शहडोल में शासकीय बोर्ड निजी विज्ञापनों से ढके:मेडिकल कॉलेज पहुंचने में मरीजों को हो रही परेशानी
शहडोल शहर में शासकीय संस्थानों के मार्गदर्शक बोर्ड निजी ढाबों और कैफे के बड़े प्रचार बोर्डों के पीछे छिप गए हैं। इससे बाहर से आने वाले मरीजों और एंबुलेंस चालकों को विशेष रूप से शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 24 घंटे आपातकालीन सेवा देने वाले इस अस्पताल का संकेतक कई स्थानों पर स्पष्ट दिखाई नहीं देता। हाल ही में, उमरिया जिले से एक गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रास्ते में भटक गई। रात का समय होने और एंबुलेंस चालक को रास्ते की जानकारी न होने के कारण, निजी कैफे के बोर्ड के पीछे छिपे शासकीय संकेतक को न देख पाने से एंबुलेंस करीब दो किलोमीटर आगे निकल गई। चालक को संदेह होने पर वह वापस लौटा और एक निजी कैफे के बड़े बोर्ड के पीछे छिपा मेडिकल कॉलेज का संकेतक देखा, जिसके बाद महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबा संचालक ने तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा लगाए गए शासकीय बोर्ड पर ही कब्जा कर लिया है। इस बोर्ड पर 'मेडिकल कॉलेज' लिखा है, लेकिन उसके ऊपर ढाबे का बड़ा बोर्ड लगा दिए जाने से शासकीय सूचना अधूरी दिखती है। इसी प्रकार, मेडिकल कॉलेज तिराहे पर लगे दो शासकीय बोर्डों के सामने एक कैफे संचालक ने अपना भारी-भरकम बोर्ड लगा दिया है। स्थानीय निवासी तो किसी तरह मेडिकल कॉलेज तक पहुंच जाते हैं, लेकिन अन्य जिलों से आने वाले मरीज, उनके परिजन और एंबुलेंस चालक अक्सर रास्ता भटक जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय बोर्डों को तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। यह कदम मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण संस्था तक पहुंचने में किसी की जान जोखिम में न पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
अपने मजबूत व कमजोर बूथों की निगरानी में जुटे दल:कहां कितने नाम कटे, एक-एक वोटर का सत्यापन करेंगे
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जिले में डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। किस विधानसभा क्षेत्र में कितने लोग वास्तविक रूप से मतदाता हैं, इसका आंकड़ा लगभग तैयार है। प्रशासन इनकी मैपिंग और मृतक, डुप्लीकेट, अनट्रेसेबल व शिफ्टेड मतदाताओं का एक बार फिर सत्यापन कराने में जुटा है। इन सबके बीच सभी दल भी गहनता से बूथों का अध्ययन करने में जुटी है। चुनावों में जिन बूथों पर उन्हें सबसे अधिक वोट मिलते हैं और जहां सबसे कम, वहां मतदाताओं के नाम कटने की समीक्षा की जा रही है। इस काम में भाजपा सबसे आगे हैं। पार्टी ने अपने जनप्रतिनिधियों को इसकी जिम्मेदारी दी है।समीक्षा में यह बात देखी जाएगी कि कहीं मजबूत बूथों पर अधिक नाम तो नहीं कट गए। यदि ऐसा होता है तो पार्टियों यह मानकर चलेंगी कि उनके वोटर कम हुए हैं। ऐसे ही यदि कमजोर बूथों पर कम नाम कटे होंगे तो यह भी उनके लिए शुभ संकेत नहीं होगा। इसीलिए एक-एक बूथ पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि डिलीट होने वाले मतदाताओं के नाम की सूची राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बीएलए से जरूर साझा करें। सीएम ने लगाई थी भाजपा नेताओं की क्लासगोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। एक भाजपा नेता का कहना है कि सीएम ने SIR को लेकर सजगह रहने को कहा है। उन्होंने कहा था कि एक-एक मतदाता से फार्म जरूर भरवाएं। इसके साथ ही कमजोर और मजबूत बूथों पर निगरानी रखने को भी कहा गया था। सीएम ने विधायकों से कहा था कि प्रशासन की आरे से जिन नामों को डिलीट करने की श्रेणी में रखा जाए, उसका एक बार अपने स्तर पर सत्यापन करना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि किसी वोटर का नाम गलती से इस सूची में दर्ज हो गया हो। ए, बी व सी श्रेणी में बांटे गए हैं बूथराजनीतिक दलों ने चुनावों की तर्ज पर विधानसभा क्षेत्र के बूथों को ए, बी व सी श्रेणी में बांटा है। ए श्रेणी के बूथ वे हैं, जहां दल सबसे मजबूत हैं। यानी उन्हें जहां सबसे अधिक वोट मिलते हैं और दूसरे दलों की तुलना में मतों का अंतर काफी अधिक होता है। बी श्रेणी के बूथ ऐसे हैं, जहां प्रदर्शन औसत रहता है। लेकिन मतों की संख्या अधिक होती है। सी श्रेणी में उन बूथों को रखा गया है, जहां पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता। यानी वो किसी अन्य दल का मजबूत बूथ होता है। मजबूत बूथों से ज्यादे वोट कटे तो क्या होगाराजनीतिक दल इस मामले को लेकर इसलिए गंभीर हैं कि मजबूत बूथों से यदि ज्यादे नाम कटे तो चुनाव परिणाम पर भी असर नजर आएगा। क्योंकि जो दल मजबूत होगा, उसी के अधिक वोटरों के कटने की संभावना होगी। ऐसे में डिलीट की श्रेणी में रखे गए नामों का बारीकी से सत्यापन कराया जा रहा है। यदि अधिक वोटर शिफ्ट नजर आएंगे तो उसी अनुसार रणनीति भी बनाई जाएगी। जिले में कटेंगे 6.46 लाख वोटरों के नाम SIR के तहत डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 लाख 46 हजार 896 वोटर एएसडीडी यानी अबसेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट व डेड श्रेणी में रखे गए हैं। यानी इनके फार्म नहीं आए। एक बार फिर इनका सत्यापन हो रहा है लेकिन आंकड़े में बहुत बदलाव की गुंजाइश नहीं है। गोरखपुर में 17.64 प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा है।
नवोदय चयन परीक्षा आज आयोजित होगी:लखीमपुर खीरी में 80 सीटों के लिए 5679 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आज चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले की 80 सीटों के लिए कुल 5679 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा जिले के 15 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी रहेगी ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी ब्लॉकों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। नवोदय चयन परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं। परीक्षा जिन प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, उनमें धर्म सभा इंटर कॉलेज लखीमपुर, जेपी इंटर कॉलेज भीतरगांव (मोहम्मदी), जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा (नकहा), पब्लिक इंटर कॉलेज गोला, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज लखीमपुर, बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया, राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा, बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया, जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ, द्वारिका प्रसाद गायत्री देवी इंटर कॉलेज निघासन, अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज लखीमपुर, क्रेन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज जंगबहादुरगंज, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली और जिला पंचायत इंटर कॉलेज जटपुरवा शामिल हैं। प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर अपने आवंटित केंद्रों पर पहुंचने और परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
चित्तौड़गढ़ में वैन खड़ी पिकअप से जा टकराई। पीछे से आ रही थार भी वैन में घुस गई। हादसे में वैन में सवार स्कूल संचालक पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद थार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसा नेशनल हाईवे 56 पर निंबाहेड़ा के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया- हादसे में वैन में सवार दंपती लखन मालू (40) और पत्नी सरिता मालू (36) निवासी सरवानिया महाराज, नीमच मध्यप्रदेश, पिकअप ड्राइवर बसंती लाल प्रजापत (35) निवासी भून्या खेड़ी मंदसौर (मप्र) की मौत हो गई। पिकअप में सवार हस्तीमल पामेचा घायल हो गया, उसे गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया- शुक्रवार रात को वसुंधरा मल्टी के सामने एक पिकअप में खराबी आ जाने के कारण खड़ी थी। ड्राइवर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से वैन आई और पीछे से पिकअप से जा टकराई। कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही थार गाड़ी ने वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन पिचक गई। शादी में शामिल होकर लौट रहे थे दंपतीलखन मालू और उनकी पत्नी सरिता मालू (36) चित्तौड़गढ़ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय हादसा हो गया। लखन मालू सरवानिया महाराज में एक निजी स्कूल चलाते हैं। सरिता भी लखन के स्कूल चलाने में सहायता करती थीं। देखें हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखिए... थार ड्राइवर फरारहादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु करवाया। हादसे के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ...... ये खबर भी पढ़ें... जयपुर-बेटे के शव को सीने से लगाए भटकता रहा पिता:एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से हुई थी मौत, पुलिसवालों ने लाश के साथ बस में बैठाया भरतपुर से नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट पर जयपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि जयपुर पहुंचने से पहले बस्सी के पास एम्बुलेंस में सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। एक दिन के मासूम ने उसकी गोद में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर दोनों को बस्सी के सरकारी हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रवार रथ यात्राओं के कार्यक्रम का आज कोटा जिले में औपचारिक शुभारंभ किया गया। 13 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत कोटा जिला परिषद कार्यालय से की गई, जहां शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जिले की सभी विधानसभाओं के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री मदन दिलावर ने रथ यात्राओं के चालक और परिचालकों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार रथ के पहियों के नीचे श्रीफल और मिष्ठान रखकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद रथों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इन रथ यात्राओं के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सुशासन से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना देवी, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, जिला कलेक्टर पियूष सांवरिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं रथ यात्राओं की नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुशासन पखवाड़े के तहत आयोजित ये रथ यात्राएं जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सरकार की नीतियों और योजनाओं का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।
बागपत के बिहारीपुर गांव में एक बुजुर्ग ऋषि पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहारीपुर गांव निवासी ऋषि पाल को गांव में ही गोली मारी गई। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि गांव में चुनावी रंजिश के कारण दुश्मनी का माहौल था, जिसके चलते ऋषि पाल की हत्या की गई। घटनास्थल पर शहर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। उन्होंने आवश्यक साक्ष्य जुटाए। कोतवाली पुलिस ने ऋषि पाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों ने जल्द ही घटना का सफल अनावरण करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने भोपा थाना क्षेत्र के अमलावाला गांव में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी और सर्च अभियान चलाया। मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी सिटी इंस्पेक्टर अनिल सिंह और भारी पुलिस बल ने गांव में कई स्थानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि अमलावाला गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का उत्पादन हो रहा है। सुबह होते ही आबकारी टीम गांव पहुंची और संदिग्ध स्थानों पर गहन जांच शुरू कर दी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारी टीम भारी फोर्स के साथ यहां पहुंची है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अवैध कच्ची शराब के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री तलाशी जा रही है, जिस पर अब सख्ती बरती जाएगी। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त नीतियों के तहत आबकारी विभाग लगातार ऐसे ऑपरेशन कर रहा है। मुजफ्फरनगर जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब का धंधा आम है, जो न केवल राजस्व की हानि पहुंचाता है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता है। जिसके बाद विभाग की सक्रियता बढ़ी है। भोपा थाना पुलिस ने भी आबकारी टीम का पूरा सहयोग किया। पुलिस बल की मौजूदगी से गांव में किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगेगा। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि छापेमारी में अगर कुछ मिलता है तो जानकारी साझा की जाएगी हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से छापेमारी में क्या कार्यवाही होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है। यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर जिले में आबकारी विभाग की सक्रियता का प्रतीक है। पिछले कुछ महीनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बिहारगढ़, अन्तवाड़ा और जिन्दावाला में भी इसी तरह की छापेमारियां हो चुकी हैं।
बांसवाड़ा शहर के ठिकरीया क्षेत्र में सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे युवती के पिता पर भी आरोपी ने चाकू से वार किए। पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजतलाब थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया- देवनाथ शर्मा, निवासी सलेमपुर देवरिया (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी ठिकरीया, ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी साधना (25) की सगाई करीब एक वर्ष पहले निखिल पिता रमेश नाई, निवासी शास्त्री नगर, बांसवाड़ा से तय हुई थी। निखिल की बदमाश प्रवृत्ति और खराब व्यवहार के चलते परिवार ने बाद में यह रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद से आरोपी युवक नाराज चल रहा था। घर आकर बनाया दबाव, मना करने पर किया हमला रिपोर्ट में बताया- 8 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे निखिल उनके घर पहुंचा और साधना से झगड़ा करते हुए रिश्ता न तोड़ने का दबाव बनाने लगा। जब साधना ने साफ इनकार किया तो आरोपी गुस्से में आ गया। वह रसोई में रखा सब्जी काटने का चाकू लेकर आया और अचानक साधना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पिता पर भी किया हमला घटना के दौरान जब देवनाथ शर्मा अपनी पुत्री को बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में साधना के सिर, गर्दन और बाएं गाल पर गंभीर चोटें आईं। घायल पिता-पुत्री को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजतलाब थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी देवीलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसूचना संकलित कर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी गिरफ्तार, बाइक और कपड़े जब्त पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ निखिल भाटिया पिता रमेश भाटिया, निवासी शास्त्री नगर–अमरदीप नगर, बांसवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने ठिकरीया क्षेत्र में मारपीट और चाकूबाजी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई आरोपी की बाइक और घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट को जब्त कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के लिए आगे की जांच जारी है।
मथुरा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही:पुरानी रंजिश में फायरिंग, पथराव करने वाले 10 लोगों को भेजा जेल
मथुरा के सतोहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें पथराव, लाठी-डंडों से मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही कहासुनी को लेकर तनाव था, जो शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। पुलिस कंट्रोल रूम और पीआरवी को सतोहा गांव के सैनी मोहल्ले में पथराव और फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पुलिस ने मौके से पहले पक्ष के दौजीराम, पप्पू उर्फ तेजवीर, कुलदीप, मुकेश सैनी उर्फ नेहनी और बलवीर सैनी को गिरफ्तार किया। दूसरे पक्ष से दिनेश सैनी, जय सिंह, सौरभ, चेतन सैनी और संजू सैनी को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी सतोहा गांव, थाना हाईवे क्षेत्र के निवासी हैं। इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने एक प्लास्टिक बोरी में ईंट-पत्थर और पांच लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, एक प्लास्टिक डिब्बे से .32 बोर के पांच खोखे, .315 बोर के दो खोखे और तीन फायर बुलेट भी मिले हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 352, 351(3), 125, 131 बीएनएस और 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
मणिराम दास छावनी में राममंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज दोपहर 3 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज करेंगे। इस बैठक में राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम की समीक्षा होगी जबकि 31 जनवरी को होने वाले प्रतिष्ठा द्वादाशी की कार्यक्रम तैयारी पर मंथन होगा। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है।बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ उड़ुपी अयोध्या पहुंच गए हैं। मुख्य कार्यक्रम 31 दिसंबर से शुरू होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ भव्यता पूर्वक मनाने की योजना बना रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी का अनुष्ठान 27 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 31 दिसंबर से शुरू होगा। इसमें कई नामी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उत्सव की भव्यता बढ़ाएंगे।ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के ट्रस्टी जगद्गुरु विश्वेश प्रसन्न तीर्थ के संयोजन में राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। इस अनुष्ठान का शुभारंभ 27 दिसंबर को ही होगा, जबकि समापन 31 दिसंबर को होगा। वहीं अंगद टीला पर प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य उत्सव आयोजित होगा। इसके क्रम में 29 दिसंबर से जगद्गगुरु रामदिनेशाचार्य श्रीरामकथा की अमृत वर्षा करेंगे। सुबह के सत्र में रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण का पारायण होगा। दोपहर बाद रामकथा का आयोजन होगा। यह आयोजन दो जनवरी तक चलेंगे।मुख्य आयोजन के उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। 31 दिसंबर, एक व दो जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनूप जलोटा और तृप्ति शाक्या भजनों की प्रस्तुति से उत्सव की भव्यता बढ़ाएंगी जबकि सेलिनी चतुर्वेदी की टीम राम की शक्ति पूजा के प्रदर्शन से उत्सव को नया आयाम देंगी। इसके अलावा अन्य कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी। ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आज 13 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्टियों की सहमति मिलने के बाद इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।
गोरखपुर में परिवहन निगम गोरखपुर–बस्ती मंडल में ग्रामीण और कस्बाई इलाकों की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने जा रहा है। मुख्यमंत्री जनता सेवा (कम किराया) योजना के तहत मंडल के 22 रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर निगम ने रूट प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही इन मार्गों पर बसें दौड़ने लगेंगी। दरअसल, योजना के पहले चरण में कुल 25 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें प्रतिदिन दो से तीन फेरे लगाएंगी, जिससे हर रूट पर कम से कम एक बस की नियमित सुविधा मिल सके। यात्रियों की जरूरत और मांग के अनुसार आगे चलकर बसों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी है। आठ लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को किया जाएगा शामिल परिवहन निगम के अनुसार मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना में वही बसें लगाई जाएंगी, जिन्होंने आठ लाख किलोमीटर का संचालन पूरा कर लिया है। इन बसों को विशेष रूप से ग्रामीण रूटों के लिए चयनित किया गया है, ताकि स्थानीय स्तर पर नियमित और किफायती सेवा दी जा सके। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत कम किराया है। मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों में यात्रियों को सामान्य बस किराए से 20 फीसदी कम भुगतान करना होगा। इससे रोजाना सफर करने वाले ग्रामीण यात्रियों, छात्रों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन से होगा संचालन रूट प्लान के अनुसार इन बसों का संचालन गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन से किया जाएगा। गोला, झंगहा, पिपराइच, माल्हनपार, उरुवा, धुरियापार, बड़हलगंज, साउखोर, ददरी जैसे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों को सीधी बस सेवा से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों का संचालन अधिकतम 100 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा। अंतिम फेरा पूरा होने के बाद बसें ग्रामीण क्षेत्रों में ही विश्राम करेंगी, जिससे सुबह के समय गांवों से शहर आने वाले यात्रियों को आसानी से बस उपलब्ध हो सके। ग्रामीण और सीमावर्ती जिलों तक फैले रूट इन बसों के जरिए गोरखपुर के साथ देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर और बस्ती जिले के कई रूटों को जोड़ा जाएगा। इससे सीमावर्ती और दूरस्थ इलाकों के लोगों को जिला और तहसील मुख्यालय तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों को खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इन रूटों पर लंबे समय से नियमित बस सेवा की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। शिक्षा, रोजगार और इलाज के लिए सफर होगा आसान परिवहन निगम का मानना है कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। बेहतर बस सेवा मिलने से लोगों को शिक्षा, रोजगार, इलाज और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार अन्य रूटों को भी योजना में शामिल करने की संभावना है।
नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज -13 दिसंबर, दिन शनिवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर- दैनिक भास्कर लखनऊ रिपोर्टिंग टीम से संपर्क करें-
राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) अधिकारी दिव्या मित्तल को क्लीनचिट दे दी है। तीन साल पहले एसीबी ने आरपीएस दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया था। दवाई निर्माताओं से 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी की ओर से कार्रवाई की गई थी। एसीबी की ओर से ठोस सबूत पेश नहीं कर पाने से आरपीएस दिव्या मित्तल के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं मिल पाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई पर सवाल उठने से बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, कार्मिक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आरपीएस दिव्या मित्तल के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई की। एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा-17ए के तहत कार्रवाई के लिए स्वीकृति नहीं ली गई। ट्रांसक्रिप्ट में काट-छांट की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि संबंधित ऑडियो की FSL ने पुष्टि कर दी, लेकिन रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि आवाज किसकी थी। आरपीएस दिव्या मित्तल ने वॉयस सैंपल देने से मना कर दिया था। एसीबी की ओर से ठोस सबूत पेश नहीं किए गए। एसीबी प्रस्ताव में खामियों के कारण सरकार की ओर से आरपीएस दिव्या मित्तल का पक्ष जानने के बाद अभियोजन स्वीकृति देने से इनकार कर दिया। केस में नाम हटाने के बदले मांगी थी रिश्वत23 मई-2021 का जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 5 करोड़ की दवाइयों से भरा एक टेम्पो पकड़ा था। अगले दिन अजमेर के रामगंज के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम से 114 कार्टन नशीली दवाइयां बरामद की गई। सीबीआई की ओर से इस मामले में नोएडा, दिल्ली और कोलकाता में छापेमारी की थी। 16 करोड़ रुपए की दवाइयों के मामले की जांच एसओजी की अजमेर चौकी प्रभारी आरपीएस दिव्या मित्तल को सौंपी गई थी। हरिद्वार की दवा कंपनी ऑनर ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत में बताया कि केस से नाम हटवाने के लिए आरपीएस दिव्या मित्तल ने बर्खास्त कॉन्स्टेबल के जरिए 2 करोड़ रुपए रिश्वत की मांगी थी। आरोप था कि कॉन्स्टेबल से 50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। पहली किस्त के 25 लाख रुपए कॉन्स्टेबल को देने गया, लेकिन एसीबी ट्रैप फेल हो गया। एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 17ए के तहत स्वीकृति के बिना ही 16 जनवरी-2023 को एसओजी की तत्कालीन एएसपी दिव्या मित्तल को रिश्वत मांगने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। जमानत मिलने के बाद एसीबी ने आरपीएस दिव्या मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक ओर केस दर्ज किया था। इस संबंध में दिव्या मित्तल ने सरकार के समक्ष आरोप लगाया कि एसीबी ने मनगढंत साक्ष्य बनाकर षड्यंत्र के कार्रवाई की। ये खबर भी पढ़ें निलंबित एएसपी दिव्या ने जेलर के खिलाफ दी शिकायत:जेल में कैदियों के साथ लाइन में खड़ी फोटो बाहर आने पर मानहानी करने का आरोप लगाया एसओजी से निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल ने अजमेर जेल अधीक्षक (जेलर) के खिलाफ कोर्ट में शिकायत (परिवाद) दर्ज करवाई है। दिव्या मित्तल ने जेल नियमों के उल्लंघन और कैदियों के साथ कतार में खड़े फोटो को सार्वजनिक कर मानहानी करने का आरोप लगाया (पूरी खबर पढ़ें)
गोरखपुर नगर निगम में हुई स्थानीय एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में निराश्रित श्वानों से जुड़ी बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रोजेक्ट रिकग्निशन सर्टिफिकेट (PRC) की प्रत्याशा में एबीसी सेंटर के संचालन को मंजूरी दी गई। बैठक में एआरवी, डीवर्मिंग और बंध्याकरण का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने पर सहमति बनी। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनय पांडेय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सदर) डॉ. शिव कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. साकेत श्रीवास्तव, डॉ. रोबिन चंद्रा, डॉ. एफ. अंसारी, डॉ. विष्णु प्रताप सिंह, हैरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल सहित संबंधित विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। PRC मिलने तक कार्य जारी रखने का फैसला बैठक में निर्णय लिया गया कि PRC प्राप्त होने तक चयनित संस्था द्वारा एबीसी और एआरवी से संबंधित कार्य निर्बाध रूप से जारी रखा जाएगा। कार्यों की निगरानी और आपसी समन्वय के लिए स्थानीय एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने पर भी सहमति बनी, जिससे नियमित अपडेट और सुझाव साझा किए जा सकें। नौसड़ क्षेत्र में नया एबीसी सेंटर प्रस्तावित महानगर के दक्षिणी छोर नौसड़ क्षेत्र में नया एबीसी सेंटर विकसित करने की दिशा में भी बैठक में सहमति बनी। इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप डॉग शेल्टर तैयार करने की कार्ययोजना बनाने, डॉग एंबुलेंस और डॉग कैचर वाहन की खरीद तथा समिति सदस्यों को एबीसी सेंटर का निरीक्षण कराने जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की गई। डॉग फीडिंग पॉइंट और आवासीय व्यवस्था पर जोर समिति ने डॉग फीडिंग पॉइंट चिन्हित करने, निराश्रित श्वानों को आवासीय सुविधा देने और पालतू कुत्तों के पंजीकरण के लिए क्षेत्रवार कैंप लगाने का निर्णय लिया। ऑफलाइन और मोबाइल ऐप के माध्यम से डॉग रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी।
सोनभद्र में जलजमाव पर UPSA टीम का निरीक्षण:लखनऊ से आई टीम मुख्यमंत्री को सौंपेगी समाधान रिपोर्ट
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में गंभीर जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए लखनऊ से एक उच्चस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आई इस टीम में उपसा (UPSA) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी शामिल थे। टीम ने ओवरब्रिज के नीचे, नई बस्ती और इमरती कॉलोनी मोड़ पर मंडी के पास विशेष रूप से जलभराव वाले स्थानों का गहन दौरा किया। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग वाराणसी के एसी प्रवीण कुमार और उपसा के महाप्रबंधक शिवलाल सोनभद्र पहुंचे। उन्होंने इमरती कॉलोनी के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बारिश के दिनों में पानी निकासी की समस्या का जायजा लिया। टीम ने जलभराव, नाला निर्माण, चोकअप और निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रस्ताव बनाने पर विचार-विमर्श किया, ताकि यात्रियों को बारिश में राहत मिल सके। यह निरीक्षण सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा शासन को लिखे गए पत्र के बाद हुआ है। विधायक ने पत्र के माध्यम से उरमौरा में पानी निकासी की समस्या और इससे दोपहिया व चौपहिया वाहनों के आवागमन में होने वाली भारी परेशानी से अवगत कराया था। स्थानीय चेयरमैन ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद यह टीम गठित की गई। निरीक्षण के दौरान, टीम ने नगर पालिका टीम और संबंधित सामाजिक विशेषज्ञों से भी राय ली। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का उचित समाधान निकाला जाएगा। निरीक्षण के बाद, टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इसका उद्देश्य अगली बरसात से पहले रॉबर्ट्सगंज के लोगों को जलजमाव से होने वाली असुविधा से मुक्ति दिलाना है।हालांकि समाचार लिखे जाने तक क्या निर्णय लिया गया इसका पता नहीं चल सका।
बरेली के नवाबगंज में गुरुवार देर शाम हरदुआ किफायतुल्ला के पास आदर्श महाविद्यालय के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में 22 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन युवक घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़े और सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीनों को कुचल दिया। पुष्पेंद्र के सिर से पहिया गुजरने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान ग्राम नौआनगला निवासी पुष्पेंद्र पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। उसका साथी रजत पुत्र मूलचंद, जो नौआनगला का ही रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल है। दूसरे बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज होगी। जिसमें ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इस दौड़ में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी सबसे आगे बताए जा रहे हैं। आज इंडिगो की फ्लाइट से पंकज चौधरी लखनऊ पहुंच रहे है। लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे पंकज चौधरी पंकज चौधरी आज थोड़ी देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम पर शीर्ष नेतृत्व की सहमति बन चुकी है। ओबीसी समीकरण साधने की तैयारी बीजेपी इस बार प्रदेश संगठन की कमान ओबीसी वर्ग के नेता को सौंपने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि यह फैसला 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है। पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से आते हैं और पूर्वांचल से लेकर मध्य यूपी तक उनकी राजनीतिक पकड़ मानी जाती है। अन्य नाम चर्चा में, लेकिन बढ़त पंकज को हालांकि प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए थे, लेकिन मौजूदा हालात में पंकज चौधरी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। संगठन और सरकार, दोनों में उनका अनुभव पार्टी के लिए बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। कौन हैं पंकज चौधरी ? पंकज चौधरी वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री हैं। वे लंबे समय से संगठन और संसद, दोनों स्तरों पर सक्रिय रहे हैं। पार्टी में उन्हें अनुशासित, संतुलित और संगठनात्मक नेता के तौर पर देखा जाता है। कल हो सकती है औपचारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन के बाद कल नाम की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। नए अध्यक्ष के चयन के साथ ही बीजेपी आगामी चुनावों की रणनीति को और धार देने की तैयारी में जुट जाएगी।
चित्तौड़गढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी ठंड बढ़ जाती है तो कभी हल्की गर्मी का अहसास होने लगता है। पिछले 24 घंटों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके कारण ठंड का असर अब थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड बनी हुई है, लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। अधिकतम तापमान अभी भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। मौसम में इस तरह के उतार-चढ़ाव से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। सुबह के समय गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होती है, वहीं दोपहर में हल्के कपड़ों में ही काम चल जाता है। पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में बदलाव दर्ज अगर तापमान के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्का सा अंतर देखने को मिला है। शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था। इस तरह अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हालांकि यह बदलाव बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि धीरे-धीरे ठंड का असर कम हो रहा है। दिन के समय मौसम सामान्य बना हुआ है और लोगों को तेज सर्दी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने बादल और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग ने बताया है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में भी पड़ सकता है। इसके कारण आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। बादल छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 20 दिसंबर के बीच यह पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा प्रभावी रह सकता है। हालांकि इससे भारी बारिश या तेज ठंड की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन मौसम में हल्की नमी और बदलाव जरूर महसूस किया जा सकता है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई मौसम विभाग का अनुमान है कि बादलों की मौजूदगी के कारण आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इससे रात की ठंड में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि सुबह और देर रात हल्की ठंड बनी रह सकती है, लेकिन कड़ाके की सर्दी के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम ठंड से बचाव रखने की जरूरत है। कुल मिलाकर चित्तौड़गढ़ में मौसम अभी संतुलित बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी हल्के बदलाव के साथ ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित कोयली जंगली गांव में 16 नवंबर को एक पंचायत के दौरान पूर्व सैनिक आनंद यादव और उनके चाचा दशरथ लाल व किशन लाल यादव पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई थी। घटना के 27 दिन बीत जाने के बाद भी पांच आरोपी अभी तक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी देहात कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई है। इस मामले में कुल सात आरोपियों में से दो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि, अतुल सिंह उर्फ विक्की सिंह, आलोक सिंह, अंकुर सिंह, विजय तिवारी और राजेश शर्मा नामक पांच आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पीड़ित परिवार इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार ने आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक और गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से कई बार मुलाकात की है। आईजी और एसपी ने देहात कोतवाली पुलिस को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं। एडीजी जोन गोरखपुर ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है।
अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ने शहर के व्यस्त अंबेडकर तिराहे पर पार्टी से जुड़े पोस्टर लगाकर 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का संदेश दिया। पोस्टरों के जरिए सपा की योजनाओं और आगामी राजनीतिक संदेश जनता तक पहुंचाए गए। पोस्टरों में बताया गया कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया गया। सत्ता परिवर्तन और अखिलेश यादव का नेतृत्व पोस्टरों में यह भी लिखा गया कि 2027 में सत्ता परिवर्तन होगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी। उन्हें गरीब और पीड़ित वर्ग का सच्चा नेता बताया गया। आंबेडकर तिराहा जैसे व्यस्त स्थान पर पोस्टर लगाए जाने से दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। राजनीतिक गतिविधियों को लेकर आमजन और राहगीरों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
सुल्तानपुर जिले में बीती रात चांदा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन यादव हत्याकांड से जुड़े दो अभियुक्त बाइक से फरार होने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल और गिरफ्तार अभियुक्त पवन यादव के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अमन यादव हत्याकांड में चल रही थी तलाश पुलिस के मुताबिक बीते 6 दिसंबर को थाना चांदा क्षेत्र में युवक अमन यादव का अपहरण कर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम अब तक नामजद छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले ही पकड़े जा चुके थे 5 आरोपी इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में पवन यादव की गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान हुई। आरोपी की पहचान, आगे की कार्रवाई जारी गिरफ्तार बदमाश की पहचान पवन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नरैनी सफीपुर, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच फिर से गुटबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस की तरफ से 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली के लिए एक तरफ तो पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता रोहतक से रवाना होंगे, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों के साथ कार्यकर्ता दिल्ली के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह इन दिनों सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं, जो रोहतक के ब्लॉक कलानौर व महम क्षेत्र से गुजर चुकी है। लेकिन इस यात्रा में रोहतक से एक भी विधायक शामिल नहीं हुआ। यहां तक कि रोहतक के दोनों जिलाध्यक्ष भी यात्रा में बृजेंद्र सिंह के साथ नजर नहीं आए, जिससे साफ है कि कांग्रेस में अभी भी गुटबाजी देखने को मिल रही है। सद्भाव यात्रा में बृजेंद्र सिंह वोट चोरी का उठा रहे मुद्दावोट चोरी का मुद्दा पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह अपनी सद्भाव यात्रा के दौरान लगातार उठा रहे हैं, क्योंकि उनकी मात्र 32 वोटों से हार हुई थी। वोट चोरी का प्रभाव बृजेंद्र सिंह पर ही सबसे अधिक पड़ा था। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई में बृजेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ पूरे जोर शोर से शामिल होंगे। रोहतक में विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की थी मीटिंग विधायक भारत भूषण बतरा ने दो दिन पहले ही वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन में मीटिंग की थी। मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया था। साथ ही रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई थी। रोहतक से बृजेंद्र सिंह का रवाना होना, खड़े कर रहा सवालकांग्रेस नेता व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का रोहतक से दिल्ली रैली के लिए रवाना होना, कई सवाल उठा रहा है। साथ ही कांग्रेस की गुटबाजी को भी उजागर कर रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्षों व विधायकों के साथ रवाना होंगे। वहीं बृजेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ अलग से रवाना होंगे। एक ही जिले में अलग-अलग जाने के राजनीतिक लोग कई मायने निकाल रहे है।
छिंदवाड़ा में खुलेआम शराबखोरी और ढाबा-रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायतों पर देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात कड़ा एक्शन लिया है। थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खजरी रोड, रोहना बायपास और आरटीओ ऑफिस के आसपास के ढाबों पर अचानक दबिश दी। इस दौरान कई लोग टेबल पर शराब सजाकर पीते मिले, जिन्हें पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। इन 3 रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टीपुलिस की दबिश के दौरान शहर के तीन प्रमुख ठिकानों पर लोग शराब पीते पाए गए... पुलिस ने मौके पर शराब पी रहे लोगों को सख्त समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन रेस्टोरेंट संचालकों को जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा यहां शराब परोसी गई, तो आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा। कुछ दिन पहले भी बनाए थे 10 केसदेहात थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से बायपास इलाके में शराबखोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इससे पहले भी पुलिस ने रेड मारकर एक ही दिन में 10 मामले दर्ज किए थे। उस कार्रवाई के बाद कुछ दिन शांति रही, लेकिन शुक्रवार रात फिर से स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने दोबारा सख्त रुख अपनाया है। टीआई बोले- अब समझाइश नहीं, सीधी FIR होगीथाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि खुले में शराब पीना और रेस्टोरेंट में पिलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, अब ऐसे मामलों में आगे समझाइश नहीं दी जाएगी, बल्कि सीधे वैधानिक कार्रवाई (FIR) की जाएगी।
डिंडोरी कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने शुक्रवार रात करीब दस बजे अधिकारियों के साथ नर्मदा नदी किनारे स्थित धर्मशाला और रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, लगभग 40 कंबल वितरित किए और नगर पालिका को अलाव जलवाने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण ऐसे समय में किया गया जब पिछले कई दिनों से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर ने नर्मदा डैम घाट किनारे गुजराती धर्मशाला में रुके परिक्रमा वासियों से बातचीत की। इसके अतिरिक्त, मंडला बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में नेपाल से आए जड़ी-बूटी बेचने वाले लोगों से भी मिलीं। ठंड को देखते हुए उन्होंने सभी को कंबल बांटे और किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे अपने मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने और राहगीरों व परिक्रमा वासियों के रुकने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भारती मरावी, तहसीलदार आरपी मार्को और नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बांदा में 18 बीघे धान की फसल जली:तरखरी गांव में आग से 5 लाख का नुकसान
बांदा जिले की अतर्रा तहसील के गिरवा थाना क्षेत्र स्थित तरखरी गांव में भीषण आग लगने से 18 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसानों को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई, जब किसानों ने कटाई के बाद सूखी धान की फसल को खेतों में रखा हुआ था। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के अन्य खेतों तक फैल गई, जिससे कुल 18 बीघे धान की फसल नष्ट हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गिरवा थाना प्रभारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह आग किसी अराजक तत्व द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई करने और इस घटना के लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में एक महिला का नहाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बिछवां थाने में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 373/2025 के तहत धारा 77, 79, 308(2), 352, 351(2), 64(1), 123 बीएनएस और 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसकी निजता का उल्लंघन करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश और क्षेत्राधिकारी भोगांव के पर्यवेक्षण में बिछवां पुलिस ने वांछित अभियुक्त नितिन चौहान उर्फ छोटू (उम्र करीब 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। नितिन चौहान पुत्र रामबरन उर्फ गुड्डन, नगला भगत थाना बिछवां का निवासी है। उसे ग्राम हन्नूखेड़ा में एक बंद खोखे के सामने से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि नितिन चौहान के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि महिला अपराधों के मामलों में सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और पीड़िताओं की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।
जोधपुर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अब ADCP ट्रैफिक शालिनी राज ने जॉइन कर लिया है। शालिनी के पिता भी जोधपुर में एडिशनल SP रह चुके हैं, उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत की। जिसमें शहर के ट्रैफिक को सुचारु करने, आमजन को जाम फ्री ट्रैफिक मिले इस पर अपना प्लान बताया। उन्होंने सड़क पर खतरनाक तरीके से गाड़ियां चलाने, पुलिस से मिलते जुलते लोगों लगाने, स्टंट करने रील बाजी करने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर यदि कोई खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए नजर आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जाएगी। इसके अलावा जिस किसी ने भी अपनी गाड़ी की लाइट चेंज करवा रखी है, पुलिस से मिलते जुलते लोगो लगा रखें हैं उन पर अब कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो लोग पावर बाइक के साथ सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हैं उन पर भी पुलिस की नजर है। उन्होंने बताया कि दिन दिन से इस क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं। जिसमें कई कंजेशन प्वाइंट भी निकलकर सामने आए हैं। यहां पर VIP मूवमेंट और पर्यटन के हिसाब से भी एक महत्वपूर्ण शहर है इसलिए वह दिन में राउंड लेकर पूरा फीडबैक ले रही है। शहर में किस तरीके से यातायात को सुचारु किया जा सके लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पब्लिक से भी फीडबैक लिया जा रहा है। इसके अलावा जो लॉन्ग टर्म सुधार के लिए अन्य JDA, निगम सहित अन्य एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा पब्लिक को भी ट्रैफिक रूल फॉलो करने के लिए अवेयर होना चाहिए। पुलिस और पब्लिक के सहयोग से शहर को जाम फ्री किया जा सकेगा। वहीं शहर की प्रमुख सड़कों, बाजार में अस्त व्यस्त खड़े होने वाले वाहनों पर भी पहले समझाइश की जाएगी। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एटा में 3 घंटे नहीं मिली 108 एंबुलेंस:छत से गिरे गंभीर घायल नौ वर्षीय बच्चे को हायर सेंटर रेफर
एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के नगला गंगी में एक नौ वर्षीय बच्चा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को हायर सेंटर रेफर किए जाने के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस सेवा के लिए उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। सोहिल (9 वर्ष), पुत्र टिंकू, अपने घर की छत पर खेल रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल सोहिल को परिजन शुक्रवार देर शाम एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चे को शुक्रवार देर शाम 7:45 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 7:58 बजे रेफर कर दिया गया। रेफर होने के बाद उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना शुरू किया। उन्होंने लगातार कई कॉल कीं, लेकिन हेल्पलाइन ने रात 8:14 बजे कॉल अटेंड की। वे रात 10 बजे तक मदद मांगते रहे। लगभग तीन घंटे के इंतजार के बाद एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद घायल बच्चे को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। परिजनों ने एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इस मामले पर एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. राजेंद्र प्रसाद से बात की गई। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा का अधिकतम प्रतिक्रिया समय 30 मिनट है और इस घटना की जांच कराई जाएगी।
डीडवाना-कुचामन जिले के बड़ू थाना क्षेत्र के बिल्लू गांव में देर रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बिल्लू गांव के तेजा चौक पर हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कार में सवार होकर आये बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विपिन मेघवाल पर सफेद रंग की कार में सवार चार बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले विपिन के साथ मारपीट की और फिर उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। विडियो में बदमाश पूछ रहे मुखबिरी क्यों की सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश विपिन को पीट रहे हैं और उसपर मुखबिरी का आरोप लगा रहे हैं हालांकि वो मुखबिरी करने को नकार रहा है लेकिन उसके बावजूद बदमाश उसकी पिटाई करते देखे जा सकते हैं। गोली लगने के बाद घायल युवक विपिन मेघवाल को तत्काल परबतसर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। जिले भर में करवाई नाकेबंदी सूचना मिलते ही बडू पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है और अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस टीम बदमाशों की गाड़ी के संभावित रूट, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलुओं के आधार पर सुराग तलाश रही है। युवक जयपुर में चलाता था सलून फायरिंग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती सूत्रों के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। घायल युवक विपिन मेघवाल पहले जयपुर में सलून चलाता था और कुछ समय पहले ही गांव शिफ्ट हुआ था। इस बीच, बदमाशों द्वारा मारपीट का एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई गई, जो वायरल हो रहा है। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो वायरल किया गया था वो पोस्ट अब वहां से हटा ली गई है लेकिन इंस्टा अकाउंट hariom_hc_group_0307 पर अवैध देशी कट्टों सहित जेल से निकलने के वीडियो भी पोस्ट किये हुए हैं जिससे यह कयास लगाया जा सकता है कि हमलावार बदमाश किश्म के ही हैं और उनको विपिन पर मुखबिरी का शक था इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी - ऋचा तोमर एसपी डीडवाना - कुचामन इस मामले डीडवाना कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मामले में हमने आरोपियों को आइडेंटिफाई कर लिया है और जो आरोपी हैं उनके तार दो अन्य बड़े मामलों में जुड़े होने की जानकारी बजी आ रही है। हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले का खुलासा करेंगे।
औरैया में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान:155 दावा रहित खातों का निस्तारण, 1.58 करोड़ लौटाए
औरैया के विकास भवन ककोर परिसर में शुक्रवार को ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़ी दावा रहित जमा धनराशि को उसके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाना रहा। भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित यह राष्ट्रीय अभियान 4 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत बैंक जमा, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश और शेयर जैसी अदावा वित्तीय संपत्तियों को लोगों तक लौटाने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि रहे मौजूद शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) राजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, आरबीआई लखनऊ के सहायक प्रबंधक ऋषभ सक्सेना और नाबार्ड के डीडीएम अरुण कुमार उपस्थित रहे। सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने भी भाग लिया। उद्गम पोर्टल से मिलेगी जानकारी आरबीआई के सहायक प्रबंधक ऋषभ सक्सेना ने बैंक समन्वयकों से दावा रहित खातों का शीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आरबीआई के ‘उद्गम’ पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कर अपने नाम से जुड़ी अदावा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकता है। नाबार्ड के डीडीएम अरुण कुमार ने दावा प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। जिले में 2.23 लाख से ज्यादा दावा रहित खाते जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न बैंकों में कुल 2,23,384 दावा रहित खातों में लगभग 37.54 करोड़ रुपये जमा हैं। इनमें उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 82,891 खाते, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 71,802 खाते और अन्य बैंकों के 68,691 खाते शामिल हैं। शिविर में 1.58 करोड़ रुपये लौटाए शिविर के दौरान कुल 155 खातों का निस्तारण किया गया, जिससे 1,58,69,223 रुपये की राशि खाताधारकों को लौटाई गई। इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 77 खातों से 51.34 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 20 खातों से 74.50 लाख रुपये, इंडियन बैंक के 14 खातों से 14.28 लाख रुपये और एसबीआई के 5 खातों से 13.23 लाख रुपये शामिल हैं। कुछ सरकारी विभागों के पुराने खातों का भी निपटारा किया गया। नागरिकों ने की पहल की सराहना शिविर में पहुंचे नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से वर्षों से लंबित पड़ा पैसा लोगों को वापस मिल रहा है, जो सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का समापन एलडीएम राजीव सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की इकाई युवा चेतना शक्ति ने कम्बल वितरण अभियान चलाया। इस अभियान का मकसद सर्द रातों में खुले में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत देना था। इस अभियान के तहत शहर में खुले में सो रहे लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’, अध्यक्ष, युवा चेतना शक्ति, प्रयागराज ने किया। उनके साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी अभियान में शामिल रहे। कम्बल वितरण में दीप किशन कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत, जयदीप रावत, कार्यवाहक, युवा चेतना शक्ति प्रयागराज और राधा शुक्ला, कार्यवाहक, युवा चेतना शक्ति प्रयागराज ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने देर रात सड़कों, चौराहों, फुटपाथों, रेलवे स्टेशन परिसर और खुले स्थानों पर पहुंचकर ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और सुकून साफ दिखाई दिया। इस मौके पर कहा गया कि यदि एक छोटी-सी कोशिश किसी ठिठुरती रात में किसी को गर्माहट दे सके और किसी को चैन की नींद मिल सके, तो यही मानव सेवा की सबसे बड़ी सफलता है।
रायसेन जिला अस्पताल में कॉकरोच और अन्य कीड़े मिलने की खबरों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डिजिटल भास्कर पर खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने शुक्रवार देर शाम अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और वार्डों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के कई वार्डों का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। बाल कल्याण समिति ने की शिकायत 11 दिसंबर को जिला बाल कल्याण समिति द्वारा शिकायत मिलने के बाद अस्पताल के प्रसूता और शिशु वार्ड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। समिति के सदस्यों ने वार्डों, मरीजों के खाने की बेंच और वाटर कूलर में कॉकरोच और अन्य कीड़े पाए। कारण बताओ नोटिस जारी मामला उजागर होने के बाद मैटर्निटी वार्ड इंचार्ज सरस्वती और शिशु वार्ड इंचार्ज शबाना खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। सफाई व्यवस्था संभालने वाले चार सुपरवाइजर राजा, अमित, सादिक और रघुराज को चेतावनी पत्र जारी किए गए। कीट नियंत्रण का आदेश पेस्ट कंट्रोल करने वाली मैट्रिक इंटरप्राइजेज को तत्काल अस्पताल भेजकर कीट नियंत्रण करने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने अस्पताल में स्वच्छता और रोगियों की सुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
अमेठी में किसान कल्याण केंद्र बंद:किसानों को खाद, बीज और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा
अमेठी जिले में किसानों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किसान कल्याण केंद्र बंद पड़े हैं। लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए इन केंद्रों पर ताले लटके होने के कारण किसानों को खाद, बीज, दवाएँ और सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद स्तर पर किसानों की मदद के लिए सरकार ने कई व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन अमेठी के ये केंद्र अव्यवस्था का शिकार हो गए हैं। कई केंद्रों पर कर्मचारी समय पर नहीं आते, और जहाँ आते भी हैं, वहाँ सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। नतीजतन, किसानों को आवश्यक कृषि सामग्री और मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। इन किसान कल्याण केंद्रों को सस्ती दवाएं, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से खोला गया था। हालांकि, वर्तमान में इन केंद्रों की इमारतें भी जर्जर हालत में हैं और वे अपने मूल उद्देश्य को पूरा करने में विफल साबित हो रहे हैं। किसानों ने इस स्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। अमेठी के किसान संजय कुमार ने बताया, केंद्र कब बंद होता है और कब खुलता है, इसका पता ही नहीं चलता। खाद उपलब्ध नहीं है, जिससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही है। एक अन्य किसान ने कहा कि केंद्र बंद रहने के कारण उन्हें किसी भी योजना की जानकारी नहीं मिलती, जिससे केवल परेशानी हो रही है। इस संबंध में, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं से भी शिकायत आती है, तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना के जमालपुर में 33 फूटा रोड पर दो गुटों के बीच खूनी झड़प की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास पहुंच गई है। थाना जमालपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों गुटों के सदस्यों की पहचान करनी शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले एक युवक मोटर साइकिल पर आया तो उसे चार पांच युवकों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मोटर साइकिल सवार के साथी व एक महिला आई। उसके बाद दोनों पक्ष आपस में लड़ने लग गए। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज दिखने के बाद पुलिस 33 फुटा रोड पर पहुंची और उन्होंने लोगों से लड़ाई के बारे में जानकारी मांगी। लोगों ने पुलिस को बताया कि लड़ाई हुई जरूर है लेकिन लड़ने वाले कौन थे इस बारे में किसी को पता नहीं है। लड़ने वालों की पहचान की जा रही है थाना जमालपुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लड़ने वालों की पहचान की जा रही है। उनका कहना है कि पुलिस मौके पर भी गई थी और लोगों ने लड़ाई होने की बात कही है लेकिन लड़ कौन रहे थे इस बारे में उन्हें भी पता नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 3 मिनट के CCTV में क्या दिखा, जानिए मोटर साइकिल सवार युवक को घेरा: फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार युवक को अचानक 5 से 6 युवकों ने घेर लिया। कुछ ही सेकेंड में युवक पर एक फट्टे से हमला शुरू कर दिया गया। युवक खुद को बचाने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन हमलावर लगातार वार करते रहे। एक युवक छुड़ाने की कोशिश करता रहा: जब चार पांच युवक मोटर साइकिल सवार सिख युवक को पीट रहे थे तो एक युवक बीच में आकर उसे बचाने की कोशिश करता रहा। लेकिन युवक उसे पीटते रहे। एक महिला आई और बचाने की कोशिश करने लगी: सीसीटीवी में दिखा कि एक महिला युवक को बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी घेर लिया। हमलावरों ने बाइक सवार युवक को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। चार पांच युवक आए फिर दोनों पक्ष भिड़ने लगे: कुछ ही सेकेंडों में बाइक सवार युवक को बचाने के लिए उसके साथी आए तो उन्होंने युवक को पीट रहे लोगों के साथ लड़ना शुरू कर दिया। हमलावरों ने युवकों को भी पीटना शुरू किया और मौके से भगा दिया। उसके बाद महिला वाइपर लेकर आई। हमलावरों ने बाइक सवार को जमीन पर गिराया और जमकर पीटा।
बदायूं में बुधवार को मौसम का पहला घना कोहरा छाया रहा। सुबह अचानक छाए कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर करीब 10 मीटर रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन चढ़ने के साथ यह 14 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन अचानक कोहरे के कारण ठंड का असर बढ़ गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर बाद धूप निकलने की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि आधी रात के बाद तापमान फिर से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की रफ्तार लगभग तीन किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
बिजनौर में रंजिश के चलते टीन शेड तोड़ा:ग्रामीणों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप, वीडियो आया सामने
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में रंजिश के चलते घर में घुसकर टीन शेड तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर यह आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंदपुरा नौआबाद बंगाली कॉलोनी निवासी रविंद्र ने बताया कि उनके पिता मदन का सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में एक मामला विचाराधीन है, जिसकी अगली तारीख 5 दिसंबर थी। रविंद्र के अनुसार, घर पर मौजूद परिजनों को अचानक छत पर शोर सुनाई दिया। परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो गांव के ही कई लोग उनकी छत पर लगे टीन शेड को तोड़ रहे थे। रविंद्र का आरोप है कि जब उन्होंने, उनके पिता, मां और बहन ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। टीन शेड तोड़ने का यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविंद्र ने इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
कन्नौज के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के बाहर शनिवार को बीएड परीक्षार्थियों ने एक कंसल्टेंसी कंपनी के संचालक के साथ मारपीट की। बिहार से आए इन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए थे, जिसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा। दरअसल, कंसल्टेंसी कंपनी के माध्यम से बीएड में एडमिशन लेने वाले छात्रों की शनिवार को थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी। दोपहर ढाई बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार से कई परीक्षार्थी सुबह ही कन्नौज पहुंच गए थे। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज बांगर (चौधरीसराय) के बाहर एकत्र हुए परीक्षार्थियों को जब एडमिट कार्ड नहीं मिले, तो उन्होंने मौके पर मौजूद कंसल्टेंसी कंपनी के व्यक्ति से जवाब मांगा। कोई ठोस जवाब न मिलने पर परीक्षार्थी भड़क गए। परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्होंने 60 से 65 हजार रुपये दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिए गए। इसी बात पर गुस्साए छात्रों ने कंपनी के एक व्यक्ति को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। सुबह-सुबह कॉलेज के बाहर हुए इस हंगामे और मारपीट को देखकर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए और उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया। बिहार के सिताम्बरी से परीक्षा देने आए मुकेश कुमार और चिंटू कुमार ने बताया कि कंपनी ने कई दलाल लगा रखे हैं, जो एडमिशन के नाम पर पैसे वसूलते हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड न मिलने से उन्हें परीक्षा में शामिल होने में मुश्किल हो रही है। चिंटू ने बताया कि उसने 60 हजार रुपये ऑनलाइन दिए थे, लेकिन अब और पैसे मांगे जा रहे हैं। मुकेश ने बताया कि बीएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होनी थी।
इकौना CHC अधीक्षक पद से हटाए गए:सड़क हादसे में लापरवाही के आरोप पर हुई कार्रवाई, वेतन भी बाधित
श्रावस्ती के इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार तिवारी को पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई 17 अक्टूबर 2025 को हुए एक सड़क हादसे के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाने के बाद की गई है। इस मामले में कुछ अन्य कर्मचारियों का वेतन भी बाधित किया गया है। दरअसल, 17 अक्टूबर 2025 को इकौना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि घायल को टांके लगाने के लिए उनसे बाहर से धागा मंगाया गया, जो अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है। परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। शुरुआती जांच के बाद, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय का स्थानांतरण कर दिया गया था। श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह का वेतन भी इन तीनों कर्मचारियों और तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का बाधित कर दिया गया था। इसके बावजूद, परिजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और उनकी मांग का संज्ञान लेते हुए, डॉ. अवनीश कुमार तिवारी को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह एक नए अधीक्षक की तैनाती की गई है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. अवनीश कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहडोल जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाणसागर और ब्यौहारी के बाद अब जैतपुर क्षेत्र में भी दिनदहाड़े रेत से भरे ट्रैक्टर खुलेआम सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले की जानकारी खनिज विभाग को होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जैतपुर के गाड़ाघाट क्षेत्र से रोजाना तेज रफ्तार में रेत से लदे कई ट्रैक्टर गुजरते हैं। इन वाहनों की गति इतनी तेज होती है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे इस अवैध गतिविधि का विरोध करते हैं तो रेत माफिया उन्हें धमकाने से भी नहीं चूकते। स्थानीय निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके घरों के सामने से दिनभर रेत से भरे ट्रैक्टर निकलते रहते हैं। सड़क किनारे महिलाएं और बच्चे मौजूद रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आती। इससे हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीण बोले- रेत माफिया बेखौफ, पुलिस कार्रवाई बेअसर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कई बार रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है, लेकिन इसके बावजूद माफिया बेखौफ होकर अपना अवैध कारोबार जारी रखे हुए हैं। लोगों का कहना है कि खनिज विभाग की उदासीनता के कारण ही रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिलती है, वे तत्काल कार्रवाई करते हैं और कई वाहनों को जब्त भी किया गया है। बावजूद इसके जैतपुर, झींक, बिजुरी और दरर्शिला क्षेत्रों में दिनदहाड़े रेत चोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। शहडोल जिले में रेत का ठेका निरस्त हो चुका है। ऐसे में जिले से निकलने वाली हर रेत अवैध मानी जाती है। इसके बाद भी खुलेआम रेत का परिवहन प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।जिला खनिज अधिकारी राहुल शांडिल ने इस संबंध में कहा कि सूचना मिलने पर विभाग कार्रवाई करता है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुनील कुमार सिंह ने मऊ का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार देर रात थाना दक्षिण टोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, डीआईजी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना और बंदीगृह का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों को समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट और एचएस (हिस्ट्रीशीटर) से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुनने और उनके निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया और इसे उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय और थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कन्नौज में सर्दी का प्रकोप इस कदर नजर आने लगा है कि यहां रात में नौ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाने लग गया। शाम होते ही कोहरे की धुंध छाने लग जाती, जिस कारण लोग घरों में पहुंच जाते। हालांकि दिन में धूप निकलने से राहत बनी हुई है। दिन के समय कन्नौज का तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक होता है, लेकिन दिन ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगती है। रात के समय पारा 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से रात के समय कोहरे की धुंध रात के समय छा जाती है, जिस कारण जरूरी काम काज निपटाने के बाद लोग घरों में पहुंच जाते और सड़कों पर सन्नाटा छा जाता। सर्दी का सबसे अधिक असर सरायमीरा में रोडवेज बस स्टैंड के आसपास देखने को मिल रहा। यहां हर समय चहल-पहल बनी रहती थी, लेकिन सर्दी का असर बढ़ते ही रात नौ बजे के बाद यहां भी सन्नाटा रहने लगा। कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी के कृषि मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने बताया कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। यनं पांच दिनों में 7 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी। सुबह और शाम के समय मध्यम कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।
हरियाणा में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। सीजन के पहले घने कोहरे ने सुबह-सुबह जनजीवन को प्रभावित किया। सोनीपत समेत कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे यातायात पर सीधा असर पड़ा। मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए धुंध का अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सोनीपत में शुक्रवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाया। हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम दर्ज की गई। सोनीपत-पानीपत हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई और ड्राइवरों को लाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाने पड़े। सुबह के समय दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े वाहन भी मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। कई जिलों में यातायात प्रभावित सोनीपत के अलावा पानीपत में भी सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी काफी कम होने से शहर और हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में भी कोहरे के कारण वाहन ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। कई जगहों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। देखिए कोहरे की 2 फोटो..
टीकमगढ़ की नजाई बाजार सब्जी मंडी में शनिवार को दो आवारा बैलों की लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई। बैलों ने मंडी परिसर में खड़े फल और सब्जी के ठेलों को पलट दिया, जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। इस घटना के दौरान दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भागने लगे। कई लोगों ने बैलों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक दोनों बैलों के बीच लड़ाई जारी रही, जिससे मंडी में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टीकमगढ़ में आवारा बैलों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मी रवि खरे ने बताया कि कुछ दिन पहले सब्जी लेते समय एक बैल ने उन्हें मार दिया था। मंडी के पास रहने वाले गोविंद बिहारी अग्रवाल ने जानकारी दी कि दो साल पहले एक बैल की टक्कर से उनके पिता की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई थी। आवारा मवेशियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं, नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है और अब तक 300 से अधिक गाय-बैलों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि नजाई मंडी में भी विशेष अभियान चलाकर आवारा बैलों को पकड़ा जाएगा।
बागपत पुलिस लाइन सभागार देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। गोष्ठी में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने जनपद की वर्तमान कानून-व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं, अपराधों की रोकथाम और प्रभावी पुलिसिंग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और वांछितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों से संबंधित अपराधों पर विशेष सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया गया। आगामी त्योहारों और विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों की पहचान कर प्रभावी पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, पैदल गश्त और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने, अफवाहों पर तुरंत नियंत्रण पाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके लिए स्थानीय नागरिकों, संभ्रांत व्यक्तियों और शांति समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया। एसपी ने ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया। गोष्ठी के अंत में, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की। इसका उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
भदोही में मारपीट, सात लोग घायल:धनिया उखाड़ने के विवाद में घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला
भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के टेमा गांव में शुक्रवार देर शाम धनिया उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने घर में घुसकर धारदार हथियार, सरिया और लाठी-डंडों से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गागंज थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनमें प्रियंका पांडे (19), अंजली पांडे, लीलावती पांडे, पूनम पांडे, सरिता पांडे, अर्पित पांडे और रामकृष्ण पांडे उर्फ गुडान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई की हालत गंभीर है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि इंद्रजीत उर्फ हनु, श्यामजीत उर्फ बेचू, गायत्री देवी, गुड़िया और कोमल ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार और सरिया से हमला किया। पूनम पांडे ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनके गले की चेन और मोबाइल छीन लिया गया। परिवार का कहना है कि विपक्षियों ने जानबूझकर घर में घुसकर हमला किया, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात इंडिगो एयरलाइंस के विमान की हार्ड लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भुवनेश्वर से रांची आ रहे इंडिगो के विमान संख्या 6ई-7361 का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। जिससे विमान को नुकसान पहुंचा। विमान में कुल 56 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि कई यात्रियों को हल्की चोटें आने की बात सामने आई है। हादसे के बाद एयरपोर्ट परिसर में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। रनवे पर रगड़ाया विमान का पिछला हिस्सा जानकारी के अनुसार विमान ने अपने निर्धारित समय पर शाम 7:55 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरी थी और रात 8:30 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरना था। लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिससे विमान की हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी। इसी दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से रगड़ खा गया। इससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक तेज झटके से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थिति को संभालते हुए पायलट ने विमान को नियंत्रित किया। जिसके बाद एप्रन पर सुरक्षित तरीके से रोक दिया। यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, इंजीनियरों ने की जांच विमान रुकने के बाद एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों ने बताया कि लैंडिंग के वक्त जोरदार झटका लगा, जिससे डर का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। इसके बाद विमान की तकनीकी जांच शुरू की गई। इंजीनियरों ने शुरुआती जांच में विमान को उड़ान के लिए अयोग्य बताया। रांची एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया। भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा हादसे के बाद रांची से भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगो की अगली उड़ान प्रभावित हुई। यात्रियों का कहना था कि उन्हें देर रात तक एयरपोर्ट पर इंतजार कराया गया। स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। विमान को पहले रात 9:40 बजे ग्राउंडेड घोषित किया गया था। बाद में एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि छह से सात घंटे बाद वैकल्पिक विमान से यात्रा कराई जा सकती है, लेकिन दूसरे विमान की व्यवस्था नहीं हो सकी। इसके बाद यात्रियों के लिए होटल और भोजन की व्यवस्था इंडिगो एयरलाइंस की ओर से की गई। रांची से भुवनेश्वर जाने वाले 77 यात्रियों को रात में ही ठहराया गया।
यूपी के बरेली में दहेज की भूख ने शादी को फेरों से पहले ही तोड़ दिया। आधी रात दूल्हे ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे उसी वक्त पूरा करना नामुमकिन था। दूल्हे ने साफ कह दिया- पहले ब्रेजा कार और 20 लाख रुपए दो, तभी फेरे लूंगा। लड़की पक्ष ने समझाने की काफी कोशिश की कि आधी रात कार कहां से मिलेगी, तो दूल्हा बोला कार के पैसे दे दो। साथ ही धमकी दी कि अगर डिमांड पूरी नहीं हुई तो बारात वापस ले जाऊंगा और फिर लड़की की कहीं शादी नहीं होने दूंगा। इस बात को लेकर शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा, उसके पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मई में तय हुई थी शादीकैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी करीब आठ महीने पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी व्यापारी ऋषभ पुत्र राम अवतार के साथ तय हुई थी। मई माह में शहर के एक बड़े होटल में सगाई समारोह हुआ, जिस पर लड़की पक्ष का करीब तीन लाख रुपए खर्च हुआ। आरोप है कि उस दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपए नगद दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को लड़की पक्ष लग्न लेकर पहुंचा। इस मौके पर एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के साथ ही बतौर शगुन एक लाख बीस हजार रुपए नगद दिए गए। बताया गया कि ऋषभ राइस मिल के पार्ट्स का व्यापार करता है। बारात का हुआ स्वागत, फेरों से पहले बिगड़ा माहौलशुक्रवार देर रात दूल्हा पक्ष सदर बाजार के युगवीणा लाइब्रेरी में बारात लेकर पहुंचा। लड़की पक्ष ने पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से बारात का स्वागत किया। शादी की रस्में शुरू हुईं, लेकिन फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपए नगद और ब्रेजा कार की मांग रख दी। काफी समझाने के बाद भी दूल्हा और उसके परिजन नहीं माने। आधी रात कार न मिलने की बात कहने पर कार के बदले नगद रकम देने की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर समारोह स्थल पर हंगामा हो गया। इसके बाद दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने की तैयारी करने लगा। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया। लाखों खर्च हो चुके, शादी करवाने वाले पर भी आरोपलड़की पक्ष का कहना है कि अब तक शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। आरोप लगाया कि शादी करवाने वाले सिकलापुर निवासी इंद्रपाल ने भी उन्हें लगातार गुमराह किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, रस्मों के दौरान दूल्हे और उसके परिजनों को सोने की चेन, अंगूठियां और नगदी भी दी गई थी। कैंट पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष की तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर के जेएलएन अस्पताल की सर्जरी ओपीडी में शुक्रवार दोपहर दो बजे एक मरीज गश खाकर अचेत हो गया, जिसकी वहीं मौत हो गई। श्रीनगर निवासी रमेश पुत्र दल्ला कहार (33) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो दिन पहले टीबी चेस्ट यूनिट में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने शॉर्ट ऑफ ब्रीद की शिकायत बताई थी। उसे दो दिन से नेबुलाइज भी किया जा रहा था। शुक्रवार को टीबी चेस्ट यूनिट से मरीज को परिजन के साथ अकेले ही 500 मीटर दूर जेएलएन की मुख्य बिल्डिंग में सर्जरी ओपीडी में जांच के लिए भेज दिया, जहां ओपीडी में ही युवक ने दम तोड़ दिया। हालत ये है कि जेएलएन अस्पताल में गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए सीपीआर और उपचार के अन्य उपायों को लेकर टीवी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जा रहा है। लेकिन गश खाकर गिरे मरीज को स्टाफ ने सीपीआर देने की कोशिश तक नहीं की। लापरवाही पर जवाब मांगते सवाल जिम्मेदारों ने ये कहा... क्या है शॉर्ट ऑफ ब्रीद सांस लेने में कठिनाई, सांस फूलना, सांस लेने की समस्या, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी, अस्थमा, निमोनिया, एनीमिया या अन्य किसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है। ऐसे मरीजों को शॉर्ट ऑफ ब्रीद लिखकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया जाता है। शॉर्ट ऑफ ब्रीद एक ऐसा लक्षण है जिसे डॉक्टर मरीज की स्थिति को समझने और निदान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। (रिपोर्ट-मनीषसिंह चौहान, अजमेर)
सीकर के मौसम में बदलाव आया है। नए वेदर डिस्टरबेंस की वजह से पिछले 2 दिनों से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। दिन में हल्की गति से हवा चल रही है, हालांकि रात की सर्दी में कुछ कमी आई है। उत्तरी हवाओं का दौर कमजोर होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। दिन में हवाओं की वजह से धूप निकलने के बावजूद सर्दी का हल्का असर बना रहता है। आज सुबह सीकर जिले के पूर्वी दक्षिणी इलाके में बादल छाने से आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अगले 3 दिन तक मौसम स्थिर रहेगा, इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आगामी 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के इर्दगिर्द रहने की संभावना है। सीकर जिले में फिलहाल शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के इर्दगिर्द ही बना रहेगा। अगले 3 दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना है। सुबह और रात की सर्दी का असर भी बढ़ने का अनुमान है। बात करें सीकर के तापमान की तो आज सीकर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दिन में ज्यादातर समय आसमान साफ रहा लेकिन शाम होते-होते ग्रामीण इलाकों में बादलवाही बढ़ गई और आज सुबह से इस कारण सर्द हवाओं का दौर कमजोर हुआ है। तीन दिन ड्राई रहेगा मौसम जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले 3 दिन तक तक मौसम ड्राई रहेगा। मौजूदा समय में शेखावाटी एरिया का का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले में दर्ज किया जा रहा है। अगले 2-3 दिन बाद सीकर इलाके के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। अगले 2 दिन तक सीकर समेत शेखावाटी एरिया में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के आसपास रह सकता है।
सीतापुर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शनिवार सुबह आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित कर दिया है। जारी निर्देशों के अनुसार अब जनपद सीतापुर में परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को सुबह के समय विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि बदले हुए समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय तापमान काफी कम रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में विद्यालय समय में बदलाव राहत देने वाला कदम है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। साथ ही विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया गया है कि बदले हुए समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय तापमान काफी कम रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में विद्यालय समय में बदलाव राहत देने वाला कदम है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। साथ ही विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति और प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद मथुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया है। वृंदावन के श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम के सभागार में होने वाली इस शोक सभा में राजनीतिक,सामजिक और धार्मिक जगत से जुड़ी हस्तियां धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचेंगी। दोपहर 3 बजे से शुरू होगी शोक सभा अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी पत्नी सांसद हेमा मालिनी और समर्थकों ने शोक सभा का आयोजन किया है। दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली यह शोकसभा शाम 5 बजे तक चलेगी। इस शोक सभा में संभावना है कि सांसद हेमा मालिनी के अलावा उनकी दोनों बेटियां ईशा और आहना भी मौजूद रहें। मुंबई में हुआ था निधन अभिनेता धर्मेंद्र का बीमारी के चलते 89 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई थी। दो दिन पहले दिल्ली में हुई शोक सभा में सांसद हेमा मालिनी अपने उद्बोधन के दौरान भावुक हो गई थीं।
भिलाई में बोरे बंद मिली लाश:हत्या की आशंका, इलाके में फैली सननसी, पुलिस मौके पर पहुंची
दुर्ग जिले के भिलाई में शनिवार को चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास एक बोरे में लाश मिली है। सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े बोरे से दुर्गंध आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव मिला। जो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या कहीं और कर शव को पहचान छिपाने के इरादे से यहां फेंका गया हो सकता है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मौके का पंचनामा कर रही है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान और घटना से जुड़े आरोपियों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पाली में शादी में छेड़छाड़ लेकर हुआ विवाद:पीछा कर किया लाठी-सरियों से किया हमला, एक पक्ष के 6 घायल
पाली में सादड़ी समारोह में एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में महिला और उसके परिजन शादी समारोह से निकल गए। वे कुछ दूरी पर गए ही थे कि दूसरे पक्ष के लोग उनके पीछे आए और लाठी-सरियों से मारपीट की। इस घटना में महिला सहित 6 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जानकारी के अनुसार पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के कोट बालियान गांव में शादी थी। जहां 25 साल की लक्ष्मी अपने परिवार के साथ गई थी। आरोप है कि खाना खाते समय एक व्यक्ति ने उसे अश्लील इशारा किया। इस पर उससे बहस हो गई। दूसरों लोगों ने समझाइश कर मामला शांत किया। खाना खाने के बाद वे शादी समारोह से निकलकर कुछ दूरी पर गए ही थे कि दूसरे पक्ष के लोग पीछे से आए और लाठी सरियों से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के सादड़ी गांव निवासी 26 साल का शंकर पुत्र बाबूराम, आना गांव निवासी 25 साल की लक्ष्मी पत्नी मीठालाल, 20 साल का रूपाराम पुत्र बाबूलाल, 24 साल का केशाराम पुत्र आदाराम, 30 साल का मीठालाल पुत्र आदाराम और 18 साल का प्रकाश पुत्र भगाराम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बाली हॉस्पिटल ले गए। जहां से उन्हें रेफर किया गया। सभी घायलों को रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
पहली बार आयोजित दृष्टिबाधित महिला टी-20 विश्वकप जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत में मध्य प्रदेश की तीन बेटियों- सुनीता सराठे (नर्मदापुरम), सुषमा पटेल (दमोह) और दुर्गा येवले (बैतूल) की अहम भूमिका रही। लेकिन विडंबना देखिए, देश को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली इन बेटियों का आंध्र प्रदेश में भव्य सम्मान हुआ, वहां के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उन्हें 5-5 लाख रुपए का इनाम दिया, लेकिन अपने ही गृह प्रदेश (MP) में वे अब तक सम्मान और पुरस्कार से वंचित हैं। हालांकि, 10 दिन के इंतजार के बाद आज (शनिवार) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन बेटियों को मिलने के लिए बुलाया है। दूसरे राज्यों ने खोले खजाने, MP में सिर्फ इंतजारजीतकर आने पर देश भर में खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक न तो किसी पुरस्कार की घोषणा की है और न ही नौकरी का वादा किया है। वहीं, अन्य राज्यों की स्थिति यह है... कोच का दर्द- 10 दिन बाद मिला अप्वाइंटमेंटक्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मप्र के जनरल सेक्रेटरी और कोच सोनू गोलकर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, क्रांति गौड़ के जीतते ही प्रधानमंत्री और नेताओं के फोन आ गए थे, घोषणाएं हो गई थीं। लेकिन मप्र में इन बेटियों के लिए 10 दिन बाद अप्वाइंटमेंट मिला। शनिवार सुबह तीनों बेटियां फ्लाइट से विजयवाड़ा से भोपाल पहुंची हैं, जहां सीएम से मुलाकात होगी। नेपाल को हराकर ऐसे बनीं चैंपियनब्लाइंड महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप का यह पहला आयोजन था। फाइनल मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला गया।
धार शहर में लगातार ठंड बढ़ रही है। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने बताया कि रात के समय ठंडी हवाओं का असर दिखा। सुबह के समय बाजार, चौक-चौराहों और प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा रहा। कामकाजी लोग और राहगीर गर्म कपड़ों में ढंके नजर आए। मौसम विभाग के ओम प्रकाश हरोड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था, जो रात में गिरकर 8.1 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं शनिवार सुबह 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। बुजुर्ग और बच्चों को सावधानी की जरूरत ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। किसानों के लिए ठंड लाभकारी किसान राजेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि कड़ाके की ठंड फसलों के लिए जरूरी है, खासकर गेहूं की फसल के बेहतर बढ़वार के लिए ठंड अहम है।
इंदौर में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव मैराथन बैठक लेंगे। बैठक में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई और नाइट मार्केट पर भी निर्णय संभव है। नए रिंग रोड और बायपास, उसका कंट्रोल एरिया और पलासिया में मौजूद लोक निर्माण विभाग की जमीन का रीडेंसीफिकेशन के तहत प्रोजेक्ट शुरू करने पर भी निर्णय होगा। मीटिंग में इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन रीजन, नए बायपास, मास्टर प्लान की नई सड़कें सहित करीब दो दर्जन मुद्दों पर चर्चा होगी। संबंधित विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन भी देंगे। इंदौर मेट्रो को लेकर एयरपोर्ट से राजवाड़ा के बीच प्रस्तावित अंडरग्राउंड रूट पर फैसला संभव है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने इंदौर की बैठक के संबंध में संबंधित विभागों से जानकारी मांगी है। इस बैठक में संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इंदौर-उज्जैन के बीच नई बस सेवा पर निर्णय संभव प्रदेश में शुरू होने जा रही नई सार्वजनिक परिवहन नागरिक बस सेवा पर भी चर्चा होगी। सबसे पहले यह बस सेवा इंदौर-उज्जैन के बीच शुरू होना है। इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, भविष्य के मुताबिक इंदौर को आईटी हब बनाने पर चर्चा की जाएगी। इंदौर की बैठक में इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
मंडला जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। शनिवार को मंडला का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, कान्हा नेशनल पार्क के भिलवानी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा, जो जिले में सबसे कम था। शनिवार को कोहरे से राहत मिली। पिछले लगभग 10 दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे तीव्र ठंड का अनुभव हो रहा है। शुक्रवार को मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। कान्हा नेशनल पार्क में भी अत्यधिक ठंड पड़ रही है। शनिवार सुबह कान्हा का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। पार्क के विभिन्न क्षेत्रों में किसली में 9.7 डिग्री, भिलवानी में 7.8 डिग्री, सूपखार में 8.5 डिग्री और मुक्की में 10.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इस ठंड के बावजूद पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे हैं। तापमान में गिरावट और हल्की हवा के कारण दिन के समय भी ठंड का एहसास हो रहा है, जो शाम ढलते ही और बढ़ जाती है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव अपेक्षित नहीं है। पूर्वोत्तर भारत के ऊपर लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 202 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के ऊपर मौसम साफ बना हुआ है और आगामी 3-4 दिनों में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। जिले में बीते कुछ दिनों के न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री से 12.6 डिग्री के बीच रहे हैं, जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री से 30.0 डिग्री के बीच दर्ज किए गए हैं।
यूपी के बहराइच में भेड़िए खूंखार हो गए हैं। शनिवार तड़के मां के बगल में सो रहे एक साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया। जबड़े में दबाते ही बच्चे की चीख निकल गई और मां जाग गई। उसने शोर मचाया तो भेड़िया भागने लगा। मां चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया। कुछ ही देर में पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। सुबह 3 बजे से बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा की है। बहराइच में भेड़िए 2 महीने में 8 बच्चों समेत 10 लोगों को मार चुका है। सीएम योगी के आदेश के बाद वन विभाग ने भेड़िए को मारने के लिए शूटर्स बुलाए। इसमें 4 भेड़ियों को मारा जा चुका है। जानिए पूरा मामला... मजरा जरूवा गांव में राम कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी आरवी रात में पत्नी राम कुमारी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। सुबह करीब 3 बजे भेड़िया दबे पांव आया और बच्ची पर हमला किया। उसे जबड़े में दबाकर खेतों की ओर दौड़ पड़ा। बच्ची के चीखने पर पत्नी की नींद खुली। उन्होंने शोर मचाया और पीछे-पीछे दौड़ीं, लेकिन भेड़िया बेटी को लेकर खेतों की तरफ भाग गया। शोर-शराबा सुनकर मेरी भी नींद खुली। गांव वाले भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। तब से बच्ची की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा और वन रेंजर ओंकार यादव मौके पर पहुंचे। वन रेंजर ने बताया कि खेतों और आसपास के इलाकों में सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 14 दिन पहले दो बच्चों को उठा ले गया था भेड़िया 29 नवंबर को पहले बहराइच में 2 बच्चों को घर से उठाकर भेड़िया खा गया था। 5 साल के मासूम स्टार को भेड़िया घर से उठा ले गया था। उसकी दोनों हथेलियां और पंजे खा गया था। यह घटना मल्लाहनपुरवा की है। जिस बच्चे को शनिवार को उठाया, उससे सुभाष का घर 100 मीटर की दूरी पर ही है। वहीं, उसी दिन दूसरी घटना 70 किमी दूर बहराइच के ही खोरिया सफीक गांव में हुई। यहां रात डेढ़ बजे मां के बगल से 10 महीने की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। चीख सुनकर मां की आंख खुली। उन्होंने शोर मचाया। परिजन भेड़िए के पीछे भागे। दो घंटे की तलाश के बाद घर से 800 मीटर दूर खेत में बच्ची का शव मिला था। । खबर लगातार अपडेट की जा रही है....
पीएम आवास योजना के तहत राशि लेकर आवास पूर्ण न करने वाले हितग्राहियों से वसूली में नगरपालिका बालाघाट और वारासिवनी विफल रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने लगभग पौने दो करोड़ रुपए की वसूली के लिए कुर्की और नीलामी की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगरपालिका को एक करोड़ रुपए से अधिक और वारासिवनी नगरपालिका को 78 लाख रुपए की राशि इन हितग्राहियों से वसूलनी है। हितग्राहियों ने योजना का लाभ लेने के बाद आवास पूर्ण नहीं किए और राशि का उपयोग अन्यत्र कर लिया था, जिसके बाद उनके नाम सरेंडर कर दिए गए थे। दरअसल, कलेक्टर मृणाल मीणा राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य राजस्व मामलों पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी खातेदारों की फार्मर आईडी अनिवार्य कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमीन के सभी खातेदारों की फार्मर आईडी होनी चाहिए और उनके आधार नंबर खसरा से लिंक होने चाहिए। भविष्य में किसानों को खाद का वितरण इसी आधार पर किया जाएगा, इसलिए फार्मर आईडी का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। समीक्षा के दौरान लामता तहसील में फार्मर आईडी और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य असंतोषजनक पाया गया। जिले में 6929 वन पट्टाधारक किसानों की फार्मर आईडी बनाना अभी बाकी है। बैहर, बिरसा, परसवाड़ा और लांजी के तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के सभी वन पट्टाधारक किसानों की फार्मर आईडी शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत संदिग्ध खातों की जांच और सत्यापन का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा में लामता तहसील की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर लामता तहसीलदार और लिपिक का पांच-पांच दिन का वेतन काटकर राजसात करने के निर्देश दिए गए। धारणाधिकार के प्रकरणों को समय पर प्रस्तुत न करने के लिए कलेक्ट्रेट के रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए।
नगर निगम इंदौर में प्रशासनिक शिथिलता और अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए जिला कांग्रेस सेवादल नेताओं ने महापौर से (नायक फिल्म के एक दिन के सीएम) जैसी अनोखी मांग की है। सेवादल नेताओं ने कहा है कि यदि प्रशासन वास्तव में काम कर रहा है तो एक दिन के लिए महापौर की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाए, ताकि यह परखा जा सके कि निगम अधिकारी किसी निर्वाचित प्रतिनिधि के निर्देशों का पालन करने की स्थिति में हैं भी या नहीं। जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने महापौर द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति और डेढ़ घंटे तक महापौर को प्रतीक्षा कराए जाने की घटना को इंदौर मॉडल के प्रशासनिक पतन का प्रतीक बताया है। खंडेलवाल के अनुसार नगर निगम के ही एमआईसी सदस्य और पार्षद यह स्वीकार कर रहे हैं कि अब डेढ़ साल बचे हैं, जनता के बीच किस मुंह से जाएं? जो इस बात का प्रमाण है कि जमीनी स्तर पर काम और जवाबदेही दोनों ही नदारद हैं। सड़कें टूटी हुई हैं, जहां वाहन नहीं बल्कि जनता का धैर्य टूट रहा है। ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, पहली बारिश में सड़कें नदियों में बदल जाती हैं। अधिकांश परियोजनाएं फीताकाट, फोटो और बोर्ड तक सीमित रह गई हैं काम कम, प्रचार ज्यादा। कांग्रेस सेवादल नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि कई सड़कों का नाम अब निर्माणाधीन नहीं बल्कि “अनंतकालीन परियोजना” रखा जाना चाहिए। एक दिन में क्या करेंगे? सेवादल ने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें एक दिन के लिए महापौर की जिम्मेदारी दी जाती है तो वे सभी निगम अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। रुके हुए प्रोजेक्ट्स की वास्तविक स्थिति जनता के सामने रखेंगे। सड़क और ड्रेनेज को प्राथमिकता में लाकर ठोस निर्णय लेंगे और यह स्पष्ट करेंगे कि प्रशासन का ड्राइवर कौन है और ब्रेक कहां फंसा है। नेतृत्व बनाम सिस्टम पर सवाल प्रेस नोट में कहा गया है कि यह प्रस्ताव किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवाल है जहां कुर्सी पर बैठे जनप्रतिनिधि भी इंतजार करें और अफसर जवाबदेह न हों। कांग्रेस सेवादल ने उम्मीद जताई है कि महापौर इस “तीखे लेकिन आवश्यक” प्रस्ताव को राजनीतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक सुधार के रूप में देखेंगे और इंदौर को “प्रतीक्षा के शहर” से मुक्ति दिलाने की दिशा में कदम उठाएंगे।
ग्रेटर नोएडा में छाया घना कोहरा:विजिबिलिटी कम हुई, वाहनों की रफ्तार धीमी
ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह सर्दियों का पहला घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही चारों ओर घना कोहरा छा जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी कम होने से नेशनल हाईवे 91, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कतें आईं। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और चालक धीमी गति से गाड़ियां चलाते हुए दिखाई दिए। सिकंदराबाद से गाजियाबाद जा रहे विजय ने बताया कि कोहरे के कारण वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे आगे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए मैं बहुत सावधानी से और धीमी गति से गाड़ी चला रहा हूं। विजय ने आगे बताया कि वह गाजियाबाद में एक कंपनी में काम करते हैं और रोजाना सुबह घर से निकलते हैं, लेकिन आज सड़क पर घना कोहरा था।
कोटा में एक युवती से कड़ा लेना सर्राफा व्यापारी के लिए सिर दर्द बन गया है। कड़ा चोरी का निकला। सर्राफा व्यापारी का कहना है कि पुलिस को कड़ा जब्त करवा दिया गया है लेकिन उसके बाद भी पुलिस बार बार परेशान कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि कड़ा जब्त नहीं हुआ है। इधर, कोटा में सर्राफा व्यापारी पुलिस पर इसी तरह बार बार परेशान करने का आरोप लगाते हुए अब आंदोलन की तैयारी में हैं। व्यापारी कमला ज्वैलर्स के अक्षय जैन ने बताया कि उसके व उसके पिताजी के पास पिछले कई सालों से अब्दुल खलील और उसका परिवार लेनदेन करता आ रहा है। उसकी बेटी शाहीन शेख 11 नवंबर को एक सोने का कड़ा जो 24 ग्राम का था लेकर दुकान पर आई। उसने कहा कि उसकी मां की हालत खराब है और बीमारी में इलाज के पैसों की जरूरत पड़ रही है इसलिए कड़ा बेचना है। वह दुकान पर कड़ा बेचकर गई। इसके थोड़े दिन बाद बूंदी पुलिस सदर थाना के एएसआई अशोक उसको जीप में बैठाकर दुकान पर आए, उनके साथ शाहीन भी थी। पुलिस ने यह कड़ा चोरी का बताया। व्यापारी अक्षय जैन ने उनको बताया कि लिखा पढ़ी कराकर उस कड़े को 2 लाख पांच हजार रुपए दिए हैं। लेकिन पुलिस ने कहा कि कड़ा चोरी का है ऐसे में जब्त करना होगा। इस पर दुकानदार ने कड़ा बेचने वाली युवती से पैसे दिलवाने को कहा। इस पर पुलिसकर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की और 10 दिसंबर को कड़ा ले लिया लेकिन सुपुर्दगीनामा नहीं दिया। 11 दिसंबर को सीआई भंवरलाल फिर उस चोर को लेकर दुकान पर पहुंचे। नियम के अनुसार ही खरीद किया था वापस उस कड़े की जब्ती की बात कहने लगे और अपशब्द कहे। व्यापारी अक्षय ने बताया कि पहले ही एएसआई को कड़ा दिया जा चुका है और जब्ती करवा दी लेकिन उसके बाद भी सीआई बार बार ये कहते रहे कि कोई कड़ा जब्त नहीं किया गया है। इसी को लेकर उसे परेशान किया जा रहा है। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि पुलिस जानकर व्यापारी को परेशान कर रही है। कोटा में सर्राफा एसोसिएशन ने परफॉर्मा तय कर रखा है जिसके आधार पर ही ग्राहक से माल खरीदा जाता है। फॉर्म को भरकर अटेस्टेड करवाकर माल लेते हैं।ग्राहक के साइन उस पर होते हैं उसका आधार लिया जाता है। व्यापारी का कहना है कि उसने कड़ा लिया और उसके रुपए भी दे दिए। माल चोरी का है तो उसे जब्त भी करवा दिया। लेकिन नुकसान तो व्यापारी का हुआ। पुलिस उसके रुपयों की भी रिकवरी करवाए। इसके उलट उसे परेशान किया जा रहा है। व्यापारियों ने कहा कि अगर ऐसे ही बार बार व्यापारियों को परेशान किया तो बाजार बंद करवाए जाएंगे और आंदोलन होगा। वहीं बूंदी सदर सीआई भंवर सिंह के अनुसार कड़ा चोरी का था उसकी अभी तक जब्ती नहीं हुई है।
रेवाड़ी में जयपुर हाईवे पर युवक की मौत:बाइक पर दिल्ली की तरफ से आ रहा था; कापड़ीवास के पास मारी टक्कर
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद यातायात को सुचारू किया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कापड़ीवास के पास हुआ हादसा दिल्ली जयपुर हाइवे पर गांव कापड़ीवास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहचान के प्रयास जारी सेक्टर छह थाना धारूहेड़ा प्रभारी सचिन कुंडू ने बताया कि मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए रेवाड़ी अस्पताल के शवगृह रखा गया है। मृतक ने खाकी रंग की जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
धनंजय, अखिलेश के पैर के बराबर भी नहीं हैं। उनका खुद का जीवन दर्शन बहुत अच्छा नहीं है। अगर उन्हें खंगालेंगे तो यह पता चल जाएगा। यह बात यूपी के नेता प्रतिपक्ष और सपा के कद्दावर नेता माता प्रसाद पांडेय ने कानपुर में कही। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर आए थे। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने अखिलेश यादव और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बीच चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि किसी का नाम लेकर वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। लेकिन धनंजय की जिंदगी दूसरे तरह की है। वह दूसरों पर क्या पलटवार करेंगे। यह बात उन्होंने धनंजय सिंह के बीते दिनों आए बयान के बाद कही है। वोटर लिस्ट को कमजोर करना चाहते हैं माता प्रसाद ने एसआईआर के मुद्दे पर भी भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि यह मैपिंग कराने की बात कर रहे हैं। इसमें यह 2003 से अब की वोटर लिस्ट को मिलाएंगे और मैपिंग करेंगे। अगर दोनों सेम नहीं है तो उसे तीसरे स्थान पर डाल देंगे। इसका मतलब है कि संबंधित को नोटिस जाएगा। नोटिस जाने के बाद उसे अपनी नागरिकता का प्रमाण देना होगा। जिसके बाद उसका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह वोटर लिस्ट को कमजोर करना चाहते हैं और अपने विरोधियों के नाम काटना चाहते हैं। जिससे कि इसका लाभ चुनावों में लिया जा सके। सीएम क्या कानपुर में ढूंढ़ पाए घुसपैठिया मुख्यमंत्री योगी पर टिप्पणी करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम इतने दिनों से कानपुर में घुसपैठिया खोज रहे हैं, लेकिन इतने दिन में क्या उन्हें एक भी घुसपैठिया कानपुर में मिला। उन्होंने कहा कि योगीजी कहते है कि हम डिटेंशन सेंटर बनाएंगे। जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम किसी के बारे में कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहते।दाल गलेगी कि नहीं तो समय बताएगा। 24 में जब पार्लियामेंट का चुनाव हो रहा था तो ये कहां थे।इनके घर की सीट ने जीती, तो कैसे इनकी दाल गलेगी। कौशाम्बी इनकी सीट है, सपा जीती।इलाहाबाद इनकी सीट है, सपा जीती। चित्रकूट इनका है, सपा जीती।इलाहाबाद ऐसे कैसे ये कहते हैं। अब हम इनके बारे में ज़्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे।
हम गुजरात में काम करते हैं। 15 दिसंबर को वापस जाने वाले थे। उससे पहले अयोध्या जाने का प्लान बन गया। घटना वाली रात गाड़ी से रात 11 बजे निकले। सुबह करीब 5 बजे अयोध्या पहुंचने वाले थे, लगभग 10 किलोमीटर बचा था। रास्ते में आंख लग गई और जब खुली तो अस्पताल में थे। यह बताते हुए मऊगंज जिले के आशीष पटेल सहम जाते हैं। उनके चेहरे और सिर में गहरी चोट है। वह परिवार के 9 लोगों के साथ गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मौके पर लहूलुहान घायल और लाशें पड़ी थीं, लेकिन बदमाश मोबाइल, पर्स और सामान चुरा ले गए। सभी जिले के बेलहई गांव में रहते थे। जो परिवार अपनी आपसी एकजुटता के लिए जाना जाता था, आज बिखर चुका है। तीन भाइयों का 14 सदस्यीय परिवार, जहां हर त्योहार, हर खुशी साथ मनाई जाती थी, अब मातम में डूब गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने शुक्रवार को घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम जाना। पढ़िए रिपाेर्ट…. अयोध्या से 10 किमी पहले हुआ हादसा घटना 11 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे कल्याण भदरसा गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुई। जिले के बेलहाई गांव निवासी पटेल परिवार बोलेरो (MP17TA2441) में सवार होकर देर रात अयोध्या के लिए निकला था। 10 दिसंबर की रात 11 बजे परिवार के 10 सदस्य बोलेरो में बैठकर भगवान रामलला के दर्शन के लिए निकले थे। सुबह करीब 5 बजे, कल्याण भदरसा गांव के पास बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। ट्रॉली में लाइट नहीं थी। हल्का कोहरा भी छाया था। बोलेरो तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मीराबाई पटेल, अंकिता पटेल और ड्राइवर रामयश मिश्रा की मौत हो गई। बाकी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कुछ ICU में जिंदगी से लड़ रहे हैं। ड्राइवर राम यश मिश्रा (50) रीवा जिले के जोगिनिहाई के रहने वाले थे। वहीं, अंकिता पटेल (25) और मीराबाई पटेल (50) दोनों निवासी बेलहाई, थाना मऊगंज में रहते थे। वहीं, चित्रसेन पटेल, दीपक पटेल, आशीष पटेल, तनुजा पटेल, चंद्र काली पटेल, कुसुमवती पटेल, शशी पटेल और 5 साल का शिवांश पटेल घायल हो गए। पति बोला- एक पल में जिंदगी बदल गई मृतक मीराबाई पटेल के पति महेंद्र मणि पटेल ने बताया- मीराबाई बाई कल रात 11 बजे अयोध्या के लिए निकली थीं। मैं उन्हें सड़क तक छोड़ने आया था। जाते-जाते बस इतना कहा- ‘दूध यहीं रखा है, कॉफी-शक्कर रखी है, सुबह बना लेना। पूरी सब्जी भी रखी है, सुबह खा लेना… दोपहर में चावल-दाल भी रखी है, गैस पर गरम कर लेना।’ मैंने कहा, ‘ठीक है, आप लोग जाइए, हम बना लेंगे।’ फिर वे गाड़ी में बैठीं और चल गईं। मुझे क्या पता था कि यही हमारी आखिरी मुलाकात होगी। महेंद्र मणि पटेल ने बताया कि इसके बाद जब सुबह नींद खुली तो गांव की ममता आई और पूछने लगी ‘आशीष पटेल कौन है?’ मैंने कहा, ‘मेरे भतीजे का नाम है, वह भी अयोध्या गए हैं। वह कुछ बताना चाह रही थी, पर मैं समझ नहीं पाया। उन्होंने बताया- कल रात 11 बजे तक वे हमारे साथ थीं, घर के खाने-पीने की चिंता कर रही थीं… और आज सब कुछ बदल गया। मुझे क्या पता था कि यह रात इतनी भयावह साबित होगी कि मेरी पूरी जिंदगी ही बदल जाएगी। वहीं हादसे में मृत अंकिता पटेल (25) अपने पिता के साथ गुजरात में रहती थी 16 नवंबर को गुजरात से गांव आई थी 23 नवंबर को उसकी मामा की बेटी की शादी थी। अंकिता के पिता घटना की जानकारी देते हुए भावुक हाे गए। उन्होंने बताया- हमारी आखिरी मुलाकात 16 नवंबर को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई थी। मैं खुद उसे घर के लिए छोड़ने गया था। उसने AC का टिकट लिया था। वह पढ़ी-लिखी और समझदार लड़की थी। जाते समय बस इतना ही बोली- ‘पापा, मैं जा रही हूं, शादी के दो-चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी।’ मामा की बेटी की शादी 23 नवंबर को थी। मैं भी भावुक था, क्योंकि मुझे बाहर का खाना खाने में दिक्कत रहती है। वह यही कहकर गई कि ‘पापा, मैं जल्दी आ जाऊंगी।’ अहमदाबाद में ड्यूटी पर थे, फ्लाइट से निकले उन्होंने बताया- उस समय मैं ड्यूटी पर था, लेकिन 5 मिनट लेट हुआ ही था कि फोन आया। मैंने तुरंत अपनी सिक्योरिटी सुपरवाइज़र और एचआर को बताया। उन्होंने कहा कि ‘आप तुरंत निकलो, टिकट की व्यवस्था हम कर देंगे।’ इसके बाद शायद उन्होंने सेठ से बात की और मेरे लिए अहमदाबाद से बनारस की फ्लाइट बुक कराई। रात 9 बजे मैं बनारस पहुंचा, लेकिन वहां से सीधे घर जाने की गाड़ी नहीं थी। फिर मैं इलाहाबाद गया। वहीं से भतीजा भी बॉडी लेकर आ रहा था। सभी रास्ते में ही थे। उन्होंने पूछा ‘चाचा, आप कहाँ हैं?’ मैंने कहा- ‘इलाहाबाद में हूं।’ उन्होंने कहा कि तीन घंटे लगेंगे, इंतजार कर लो। मैं रातभर वहीं बैठा रहा। सुबह करीब 6 बजे संगम के पास मिलना हुआ। फिर हम सब साथ में घर के लिए रवाना हुए।” भाई के साथ वापस गुजरात आने वाली थी अंकिता अपने भाई आशीष के साथ 15 दिसंबर को वापस गुजरात जाने वाली थी। इसी बीच बड़ी मां मीरा देवी सहित परिवार जनों ने अयोध्या दर्शन का प्लान बनाया। 10 दिसंबर की रात 11 बजे दर्शन के लिए गए अयोध्या के लिए निकले थे। 11 दिसंबर की सुबह 5 बजे अयोध्या से 10 किलोमीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गए। हादसे में अंकिता पटेल की मां कुसुमकली घायल हैं। अस्पताल में भर्ती कुसुम कली पटेल ने बताया- हम बोलेरो से अयोध्या जा रहे थे। सामने से बस आ रही थी और दूसरी तरफ से ट्रैक्टर। अचानक पता नहीं क्या हुआ, जोरदार टक्कर हो गई। हमें नहीं समझ आया कि कौन बचाने आया, कौन नहीं… होश आया तो अस्पताल में थे। हम 10 लोग गाड़ी में थे और सभी एक ही परिवार के। घर के बच्चे बाहर काम करते हैं। उन्हें शनिवार को वापस नौकरी पर जाना था, इसलिए बोले थे। ‘अयोध्या से लौटकर 15 तारीख को वापस चले जाएंगे।’ लेकिन किसे पता था कि यह सफर ऐसा बन जाएगा। गाड़ी में नींद लगी, अस्पताल में आंख खुली हादसे में घायल आशीष पटेल ने बताया- जहां हादसा हुआ, वहां पास में एक ढाबा है। हमारे ड्राइवर ने अचानक ट्रॉली को नहीं देखा और समझ नहीं पाया। गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक टक्कर हो गई। हमारी साइड पर गाड़ी होने के कारण हम सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।” दो साल का मासूम बार-बार पूछ रह-“मां कहां है?” स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे ने तीन भाइयों के इस संयुक्त परिवार को भीतर तक हिला दिया है। किसी की पत्नी ICU में है, किसी का बेटा गंभीर है। दो साल का मासूम शिवांश पटेल बार-बार पूछ रहा है- “मां कहां है?” उसे नहीं बताया गया कि मां शशी पटेल अस्पताल में है और दादी मीराबाई कभी वापस नहीं आने वाली। लोग बोले- किस्मत में यही लिखा था शुक्रवार को जब अंकिता और मीराबाई के शव गांव पहुंचे। यहां बेलहई में सन्नाटा पसर गया। सैकड़ों लोग घर के बाहर जमा हो गए। हर किसी ने बस एक ही बात कही- “रामलला के दर्शन करने निकले थे… किस्मत में यह लिखा था।” वाहन चालक रामयश मिश्रा का भी रीवा जिले में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवार की हालत भी बेहद खराब है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सजा पूरी होने के बावजूद एक युवक को जेल में अवैध रूप से रखे जाने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सागर जेल अधीक्षक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और निर्देश दिए हैं कि यह राशि उनसे वसूल कर जमा कराई जाए। जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने यह आदेश टीकमगढ़ जिले के युवक अरविंद कुशवाहा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता भी दी है कि वह 17 दिनों की अवैध हिरासत के लिए उचित मुआवजा पाने के लिए दावा कर सकता है। चोरी के मामले में हुई थी जेल टीकमगढ़ जिले के डीगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वारा निवासी अरविंद कुशवाहा को डीजे वाहन से एम्प्लीफायर चोरी के आरोप में 5 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। ट्रायल के बाद कोर्ट ने उसे एक साल की सजा सुनाई थी। सजा की अवधि 4 नवंबर 2025 को पूरी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद अरविंद को 20 नवंबर 2025 तक जेल में रखा गया। सजा के बाद हिरासत में रखने को दी थी चुनौती इस अवैध हिरासत को चुनौती देते हुए अरविंद कुशवाहा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संजना यादव ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को अब रिहा कर दिया गया है, लेकिन उसे 17 दिनों तक गैरकानूनी रूप से जेल में रखा गया, जो गंभीर लापरवाही का मामला है। ये खबर भी पढ़िए... पिता की जगह बेटे को 30 घंटे हिरासत में रखा इंदौर में चंदन नगर पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पॉक्सो एक्ट केस में पुलिस ने आरोपी की जगह उसके इंजीनियर बेटे को थाने में 30 घंटे हिरासत में रखा और उसे हथकड़ी भी पहनाई। हैरानी की बात यह है कि रियल एस्टेट कारोबारी के इंजीनियर बेटे की इस केस में न कोई भूमिका है और न ही वह आरोपी है। पढ़ें पूरी खबर...
कोरबा में स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े कबाड़ी किंग अशरफ मेमन सहित तीन लोगों के शव उनके कबाड़ यार्ड से बरामद हुए थे। अशरफ अपने पुराने विवादों और कारोबार की वजह से कई लोगों से दुश्मनी रखता था। उसपर मारपीट-बलवा समेत कई मामले दर्ज थे। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार तीनों की मौत पतली रस्सी से गला घोंटने से हुई थी और पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी। जांच में अशरफ मेमन की जेब से सिगरेट के पैकेट, नीतीश के मुंह से नींबू और सुरेश साहू की जेब से भी नींबू मिला था। दुर्ग निवासी नीतीश के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। यह पूरा हत्याकांड तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख से ढाई करोड़ रुपए कमाने का लालच देकर किया गया। बिलासपुर का तांत्रिक (बैगा) आशीष दास अपने 3 साथियों के साथ इस योजना को अंजाम देने कोरबा पहुंचा था। तांत्रिक के साथ आए अश्विनी कुर्रे ने बताया कि 5 लाख बैगा को दिए जाने थे और बाकी पैसे बराबर हिस्सों में बांटे जाने थे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास अभी भी फरार है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं कारोबारी अशरफ के परिजनों ने बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है। तांत्रिक बैगा 3 साथियों के साथ पहुंचा था बिलासपुर से एक तांत्रिक (बैगा) आशीष दास बुधवार शाम 4 बजे तीन अन्य साथियों के साथ कोरबा पहुंचा था। इसके बाद अशरफ मेमन के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में रात में तंत्र-मंत्र शुरू किया गया। फिर आशीष ने एक कमरे में तीनों को बारी-बारी से बुलाया, उन्हें नींबू दिया और रस्सी से एक घेरा बनाया। इसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया और आधे से एक घंटे बाद खोलने को कहा। जब समय बीतने पर कमरा खोला गया, तो तीनों मृत पाए गए। बिलासपुर अमेरी के रहने वाले अश्वनी कुर्रे, जो तांत्रिक की टीम के साथ आया था, उसने बताया कि 5 लाख रुपए को तंत्र विद्या से ढाई करोड़ बनाने की बात हुई थी और उस पैसे को बराबर हिस्सों में बांटा जाना था। हालांकि, तांत्रिक आशीष ने कमरे में तंत्र विद्या की। मृतकों की पहचान कोरबा निवासी अशरफ मेमन, तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू (पिता बलदेव साहू) और बलौदाबाजार निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। पत्नी बोली- 5 दिन से पति को परेशान कर रहे थे मृतक सुरेश साहू की पत्नी गुड़िया देवी ने कहा कि बिलासपुर का संजय साहू पिछले 5 दिन से कुछ करवाने के लिए पैसे के लिए उनके दिमाग में प्रेशर डाल रहा था। घर आकर उनको रात 12 बजे साथ ले गए। पता नहीं कहां खाना खिलाए हैं। 3 बजे आखिरी बार बात हुई उसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहे थे। कारोबारी के परिजनों ने जताई षड्यंत्र की आशंका कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। परिवार और परिचितों का कहना है कि अशरफ बेहद तेज दिमाग का व्यक्ति था, इसलिए 5 लाख देकर 2.5 करोड़ तंत्र-मंत्र से बनाने जैसी बातों पर वह आसानी से विश्वास नहीं कर सकता था। उन्हें शक है कि तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसके साथ कोई बड़ा षड्यंत्र किया गया। 40 छोटे-बड़े कबाड़ी दुकानदार जुड़े थे अशरफ कबाड़ कारोबार में पूरे कोरबा के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी जाना जाता था। जिले में करीब 40 छोटे-बड़े कबाड़ी दुकानदार उससे जुड़े थे और उसके नाम का काफी दबदबा था। कुछ बड़े कारोबारियों से उसका पुराना विवाद भी चलता रहा था। इसी कारोबार में उसका छोटा भाई इमरान भी साथ काम करता था। आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे अशरफ पर जुआ एक्ट, मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे। कोरबा के अलावा अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ प्रकरण हैं। कारोबार और पुराने विवादों की वजह से शहर में उसके कई दुश्मन भी थे। कथित तंत्र-क्रिया के दौरान अशरफ की मौत हो गई। यह कैसे हुआ, इस पर लोगों के मन में कई सवाल हैं। अशरफ 47 साल का था। उसके तीन बेटे हैं- शाहिद (27), अदनान (24) और अरमान (21)। बड़े बेटे शाहिद की शादी हो चुकी है। घटना के बाद इलाके में चर्चाएं तेज हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ............................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... तंत्र-मंत्र के दौरान स्क्रैप कारोबारी समेत 3 की संदिग्ध मौत: तांत्रिक बोला-5 लाख को 2.5 करोड़ बना दूंगा,कोरबा में नींबू देकर कमरे में किया बंद छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तंत्र-मंत्र के दौरान 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। बुधवार देर रात बरबसपुर स्थित एक स्क्रैप यार्ड के कमरे से स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन, तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार के शव एक ही कमरे में मिले। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है। हालांकि, सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...
कानपुर में गुरुवार को 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह और निकाह हुआ था। इसमें रसगुल्लों के लिए लूट मच गई थी। अब इस आयोजन में घोटाले की बात सामने आई है। दरअसल, 15 हजार लोगों के खाने के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन फर्म ने सिर्फ 5 हजार लोगों के लिए ही खाना बनाया। खाना कम पड़ने की भनक लगते ही लोग स्टॉल पर टूट पड़े थे। कई लोग बिना खाए ही लौट गए थे। हर जोड़े को 10 किलो लड्डू की डलिया देनी थी, हालांकि 7 किलो लड्डू कम दिए गए। ADM सिटी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में इसकी जांच टीम बनाई गई। जांच में खाना कम बनाए जाने की बात सामने आई है। दो फर्मों को 2.50 करोड़ के टेंडर के बाद भी व्यवस्था खराब रही। अभी फर्मों के टेंडर प्रक्रिया की जांच नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है। एक जोड़े पर खाने के लिए 15 हजार रुपए का ठेका थामुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कानपुर के CSA ग्राउंड पर गुरुवार को समारोह हुआ। 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह और निकाह हुआ। इसकी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग ने ई-टेंडर प्रक्रिया से नेशनल कोऑपरेटिव कंस्ट्रक्शन फेडरेशन लिमिटेड प्रखर सिंह की फर्म को दिया था। वहीं, नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर प्रोक्योरमेंट प्रोसेसिंग एंड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इंडिया लिमिटेड वीके निगम की फर्म को टेंट और भोजन व्यवस्था सौंपी थी। विभाग ने एक जोड़े पर खाने के लिए 15 हजार रुपए और गिफ्ट के लिए 24 हजार 500 रुपए का टेंडर दिया था। 10 किलो की जगह सिर्फ दो किलो लड्डू पैक किएजांच कमेटी ने सैंपल के लिए रखवाए गए एक-एक समानों की जांच की। जोड़े को मिलने वाली 10 किलो लड्डू की डलिया में सिर्फ 2 से ढाई किलो ही लड्डू थे। 12 इंच की घड़ी सिर्फ 10.5 इंच की ही मिली। टीम ने टेंडर के नियम और शर्तों को देखा। जांच के दौरान सामग्री समेत बाकी अन्य सामान सही मिले। खाने पर टूट पड़े लोग, रसगुल्ले लूटे सामूहिक विवाह के बाद जोड़ों के साथ आए परिवार के लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था रही। खाने के दौरान रसगुल्ले के लिए लूट मच गई। दरअसल, लोगों को भनक लगी कि रसगुल्ला कम पड़ जाएगा, इसलिए लोग रसगुल्ला खाने के लिए अचानक ज्यादा संख्या में पहुंच गए। थोड़ी ही देर में रसगुल्ला खत्म हो गया। कई लोग बिना खाए ही लौट गए थे खाने की लूट मचने के बाद सामूहिक विवाह में हंगामा मच गया। व्यवस्था बिगड़ी तो खाना बनाने वालों ने खाना बनाना बंद कर दिया। इस कारण से लोगों को खाना नहीं मिला। काफी देर तक लोग खाली प्लेटें लिए खड़े रहे। फिर चले गए। खाने में लूट मचने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद खाने के स्टॉल पर अफसरों को पुलिसकर्मियों को लगाना पड़ा। इसके बाद ही हालात काबू हुए थे। लोग बोले थे- दाल महक रही, आधे घंटे से खड़े हैं नैतिक ने कहा- अभी तक खाना नहीं खाया है। रोटी लेने जाओ तो रोटी खत्म, सब्जी खत्म है। कह रहे हैं कि खाकर हमारे पर एहसान नहीं कर रहे हो। कल्याणपुर से आई ज्योत्सना ने कहा- खाना नहीं मिला। यहां कुछ बता ही नहीं रहे हैं। कह रहे हैं खाना आ रहा है, लेकिन अभी तक तो कुछ आया ही नहीं। खाना तो है ही नहीं है। व्यवस्था बहुत खराब है। कुछ नहीं मिल रहा है। बस अभी दाल ही खाया है। कल्याणपुर से आई युवती ने कहा- यहां खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। दाल महक रही है। आधे घंटे से खड़े हैं। बच्चे साथ में हैं, उनको भूख लगी है। ------------------------- ये खबर भी पढ़िए- लेबर इंस्पेक्टर बोला- 5 हजार दो वरना जेल भेज दूंगा: कानपुर में होटल में समोसा खा रहे बच्चों की फोटो खींची, कहा- बालश्रम करवा रहे हो कानपुर में एक लेबर इंस्पेक्टर ने होटल संचालक से 5 हजार रुपए वसूल लिए। उसने दुकानदार से कहा- होटल में बालश्रम करवा रहे हो। तुम पर केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा। बचना चाहते हो तो पैसे दे दो। वरना तुम्हारा जेल जाना तय है। होटल संचालक से पैसे लेने के बाद वह कार से वापस चला गया। इसके बाद होटल संचालक ने उप्र आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के साथ घाटमपुर थाना पहुंचा। पुलिस को तहरीर दी। पढ़ें पूरी खबर...
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तलवा गांव में शुक्रवार शाम एक महिला की धान थ्रेसर मशीन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने बताया कि मृतक महिला की पहचान उज्जैनी निवासी बुटली साकेत (पति रविंद्र साकेत) के रूप में हुई है। वह तलवा गांव में अपनी पाही पर आयशर ट्रैक्टर से जुड़ी धान थ्रेसर मशीन से चावल निकाल रही थीं। इसी दौरान बुटली साकेत के सिर का कपड़ा अचानक मशीन के शाफ्ट में फंस गया। कपड़ा फंसते ही उनका सिर शाफ्ट की चपेट में आ गया। मशीन की तेज गति के कारण सिर और शरीर का ऊपरी हिस्सा शाफ्ट में घूमने लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मशीन छोड़कर फरार पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल आयशर ट्रैक्टर बिना नंबर का था और तेंदुआ क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर और मशीन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक और मशीन संचालक की तलाश शुरू कर दी है। सिंगरौली जिले में एक हफ्ते के भीतर धान थ्रेसर मशीन से संबंधित यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को मोरवा थाना क्षेत्र में भी एक युवक की धान थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई थी। इन लगातार हो रहे हादसों ने कृषि कार्यों में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जालोर जिले में 14 दिसंबर को बजरंग दल की ओर से शौर्य संचालन और धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। धर्मसभा में शामिल होने के लिए संत-महात्माओं को न्योता दिया जा रहा है। हिंदू संगठन से जुड़े दिनेश जीनगर ने बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भगतसिंह स्टेडियम में बजरंग दल की ओर से धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मसभा की अध्यक्षता मांडवला के समाजसेवी एवं गोभक्त जोधाराम चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में पाली से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं गणेश मंदिर के राजुगिरी महाराज का सानिध्य भी रहेगा। धर्मसभा के दौरान विभिन्न सामाजिक और धार्मिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 1 बजे निकलेगा शौर्य संचलन धर्मसभा के बाद दोपहर 1 बजे भगतसिंह स्टेडियम से बजरंग दल की ओर से शौर्य संचलन निकाला जाएगा। साधु-संतों द्वारा भगवा पताका दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा। यह शौर्य संचलन सूरज पोल, गांधी चौक, माणक चौक, वीरमदेव चौक, सुभाष मार्केट, घांचियों की पिलानी, बड़ी पोल, पंचायत समिति, हरिदेव जोशी सर्कल, हॉस्पिटल चौराहा और राजेंद्र नगर से होते हुए पुनः भगतसिंह स्टेडियम पहुंचेगा। 500 गणवेशधारी कार्यकर्ता होंगे शामिल आयोजकों के अनुसार शौर्य संचलन में करीब 500 गणवेशधारी बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली के समापन पर भगतसिंह स्टेडियम में प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर शहर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।
पेंड्रा इलाके में आज सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। अमरकंटक में भी तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां ठंड का असर स्पष्ट दिख रहा है। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है, जिसके कारण पेंड्रा में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है। सुबह के समय लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। ओस की बूंदें जम कर बर्फ बन रही अमरकंटक में रात के समय तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, जिससे ठंड की तीव्रता अधिक महसूस होती है। अमरकंटक के आसपास के गांवों में ओस की बूंदें जम कर बर्फ में बदल गई हैं। कड़ाके की ठंड के कारण पेंड्रा और आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव के लिए चूल्हे और अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से ठंड की चपेट में हैं, जिसके चलते स्थानीय स्तर पर चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य जिलों में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पेंड्रा, अंबिकापुर, जगदलपुर और मैनपाट समेत 17 जिलों के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।
सिरसा जिले में मायके में आई एक विवाहिता अपने घर से मिसिंग होने का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय विवाहिता की शादी हनुमानगढ के युवक से हुई थी और वह इन दिनों अपने मायके में आई हुई थी। ऐसे में अचानक वह घर से चली गई। इससे उसके परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है। मगर विवाहिता के पास मोबाइल फोन नंबर नहीं है, जिस कारण लोकेशन ट्रैस कर पाना मुश्किल होगा। हालांकि, पुलिस ने महिला की कुछ जगह की लोकेशन निकाली है, पर उसका कहीं सुराग नहीं लगा है। ऐसे में परिजन लगातार पुलिस थाने में संपर्क साधकर उसका पता लगाने में जुटे हैं। पुलिस को दी शिकायत में शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी की शादी राजस्थान से हनुमानगढ के गांव निवासी युवक से की हुई थी। 15 नवंबर को उनके पास अपने मायके में आई हुई थी। एक दिसंबर को उनको बिना बताएं यहां से चली गई है। उसके पास फोन भी नहीं है। जब उसके बारे में आसपास और रिश्तेदारी में पता किया तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस से मांग की है कि उसकी बेटी की तलाश की जाए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट का नाम अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना होगा। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने एक्ट का नाम बदलने और काम के दिनों की संख्या बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दे दी। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि काम के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी जाएगी। महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम को MGNREGA (मनरेगा) या NREGA (नरेगा) के नाम से जाना जाता है। यह सरकार की एक खास स्कीम है जिसका मकसद ग्रामीण इलाकों में परिवारों की रोजी-रोटी की सुरक्षा बढ़ाना है। इसके तहत हर उस परिवार को एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 100 दिनों की गारंटी वाली मजदूरी वाला काम दिया जाता है, जिसके बड़े सदस्य बिना हुनर का काम करने के लिए अपनी मर्जी से तैयार होते हैं। इसे 2005 में लागू किया गया था। कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने 32 योजनाओं के नाम बदले कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने मनरेगा का नाम बदले जाने पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने MGNREGA का नाम बदल कर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार स्कीम रखा है। इसी मनरेगा को मोदी कांग्रेस की विफलताओं का पुलिंदा बताते थे लेकिन असलियत यह है कि यही मनरेगा ग्रामीण भारत के लिए संजीवनी साबित हुआ। कांग्रेस की स्कीमों का नाम बदल कर उनको अपना बना लेने की मोदी जी की यह लत बड़ी पुरानी है यही तो किया है उन्होंने 11 साल, UPA की स्कीमों का नाम बदल अपना ठप्पा लगा कर पब्लिसिटी करना। सुप्रिया ने X पर उन योजनाओं के नाम शेयर किए हैं, जिन्हें कांग्रेस ने शुरू किया था। साथ ही दावा किया है कि इनके नाम बदले गए हैं। ग्राफिक्स में देखिए उन्हीं योजनाओं के नाम... विपक्ष बोला- फ्रस्टेशन के कारण नाम बदले जा रहे केंद्र सरकार के MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोज़गार योजना करने की खबरों पर शिवसेना (UBT) की MP प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- फ्रस्ट्रेशन की वजह से ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं। यह ध्यान भटकाने का एक और तरीका है। वंदे मातरम पर चर्चा से जनता को समझ आ गया है कि इतिहास का वॉट्सएप वर्जन कौन सा है और असली वर्जन कौन सा है। इसलिए जो लोग वॉट्सएप वर्जन पर यकीन करते हैं, वे गांधी परिवार से नाराज होंगे। जो लोग सच्चा इतिहास जानते हैं, वे गांधी परिवार के योगदान के लिए हमेशा उनका सम्मान करेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और तेज बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब हर महीने दो शनिवार हाईकोर्ट खुला रहेगा, जिससे सालभर में करीब 24 अतिरिक्त कार्यदिवस जुड़ेंगे। लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। यह निर्णय जैसलमेर में वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस से पहले शुक्रवार को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में, देश के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई सूर्यकांत के मार्गदर्शन में लिया गया। लंबित मामलों के बोझ को देखते हुए लिया गया फैसला फुल कोर्ट मीटिंग में माना गया कि अदालतों में लगातार बढ़ रहे मामलों के दबाव को देखते हुए न्यायिक समय का विस्तार बेहद जरूरी हो गया है। महीने के दो शनिवार अदालत खुलने से न केवल लंबित मामलों की संख्या घटेगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया अधिक प्रभावी, तेज और समयबद्ध बन सकेगी। यह फैसला आम नागरिकों के हित में अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे उन्हें समय पर न्याय मिलने की प्रक्रिया तेज होगी। न्यायिक सुधार और तकनीक के बेहतर उपयोग पर चर्चा बैठक में न्यायिक कार्यप्रणाली, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, तकनीक के बेहतर उपयोग और आमजन को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर लंबी चर्चा हुई। न्यायिक अधिकारियों ने डिजिटल सिस्टम, ई-कोर्ट और तकनीक आधारित समाधान को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। CJI सूर्यकांत पहुंचे जैसलमेर, आज से होगा सम्मेलन देश के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही शनिवार और रविवार को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के तत्वावधान में वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जैसलमेर पहुंचने पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा, न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीजेआई का स्वागत किया। 200 से अधिक जज होंगे शामिल इस वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट सहित देश के विभिन्न राज्यों से करीब 200 न्यायाधीश भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य बदलते समय, तकनीकी चुनौतियों और सामाजिक जरूरतों के अनुरूप न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। ग्रामीण और सीमावर्ती जीवन की चुनौतियों पर भी फोकस सम्मेलन के दौरान सीमावर्ती जिलों और गांवों में रहने वाले लोगों की दिनचर्या, सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों और उन्हें आने वाली कानूनी चुनौतियों को समझने का प्रयास भी किया जाएगा। इससे दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं को न्यायिक दृष्टिकोण से बेहतर समझने में मदद मिलेगी। कानून में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर मंथन वेस्ट जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, टेक्नोलॉजी, वैकल्पिक विवाद समाधान (ADR), साइबर क्राइम और फॉरेंसिक जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के जरिए कानून के शासन को मजबूत करने, इससे जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर की आज छुट्टी खत्म हो रही है। दरअसल, आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद सरकार ने उन्हें 14 अक्टूबर से दो महीने की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। 13 दिसंबर यानी आज उनकी दो महीने की छुट्टियां खत्म हो रही हैं, हालांकि वह अब किस पोस्ट पर जॉइनिंग करेंगे इसको लेकर संशय बना हुआ है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार अब डीजीपी पद पर उनकी वापसी के मूड में नहीं दिख रही है, यही वजह है कि उनकी नियुक्ति अन्य पद पर करने की सरकार तैयारी कर रही है। संभावना है कि आज जारी होने वाली आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया जाए। ओपी सिंह को नहीं मिली एक्सटेंशन डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड में आने के बाद उनके स्थान पर आईपीएस अफसर ओपी सिंह को डीजीपी का एडिशनल चार्ज दिया गया था। हालांकि उनका रिटायरमेंट भी 31 दिसंबर को रहा है। उनके छह महीने के एक्सटेंशन को केंद्र सरकार ने सहमति नहीं दी है, जिसके कारण उनके स्थान पर 1 जनवरी 2026 को डीजीपी पद पर नए आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति तय मानी जा रही है। शत्रुजीत कपूर इन विभागों में हो सकते हैं एडजस्ट सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर की वापसी नहीं चाहती है। यही वजह है कि अब उन्हें दूसरी जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेड या अनिल विज के ऊर्जा विभाग में एडजस्ट किया जा सकता है। बता दें कि उनके ट्रांसफर की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंच चुकी है, जिस पर आज मुहर लगने की संभावना है। कपूर के ट्रांसफर के बाद ही नया पैनल बनेगा सूत्रों का कहना है कि डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर की नियुक्ति के बाद ही पैनल जाएगा, क्योंकि पैनल भेजते समय यह लिखना है कि कपूर का डीजीपी पद पर दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब सरकार नया डीजीपी नियुक्त करना चाहती है। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह भी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे रहे हैं। यह इसलिए कि सरकार की ओर से पूर्व में भेजा गया पैनल यूपीएससी ने वापस भेज दिया था, क्योंकि पैनल के साथ सरकार ने यह लिखा था कि डीजीपी कपूर छुट्टी पर हैं। ऐसे में यूपीएससी ने डीजीपी का पद रिक्त नहीं माना था। पैनल में फिर कपूर का होगा नाम 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले डीजी रैंक के आईपीएस मोहम्मद अकील और कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह का नाम नहीं होगा। इनके अलावा अब पैनल में 1980 बैच के आईपीएस शत्रुजीत सिंह कपूर, 1991 बैच के संजीव कुमार जैन, 1992 बैच के आईपीएस आलोक मित्तल और 1993 बैच के आईपीएस अरशिंद्र चावला और अजय सिंघल का नाम शामिल होगा।
फरीदाबाद के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर देर रात पल्ला इलाके में एक कार चालक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती को पैर और सर में चोट आई है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार को बैक करते समय मारी टक्कर घटना स्थल पर मौजूद युवक महेश से मिली जानकारी के अनुसार पल्ला इलाके में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर देर रात के समय एक HR 28 K 7275 मारुति बलेनो कार को चालक बैक करते हुए पीछे की तरफ लेकर आ रहा था। इसी दौरान फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही एक युवती की स्कूटी को कार से टकरा गई। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। युवती को आई गंभीर चोट इस हादसे में युवती को पैर और सर सहित कई जगह पर चोट लग गई। युवती एक कंपनी में डिलवरी का काम करती है और काम खत्म करने के बाद अपनी स्कूटी DL 9 SC-S 1784 ( इलेक्ट्रिक स्कूटी) से अपने घर जा रही थी। हादसे के बाद युवती को कार चालक अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गया। जहां पर युवती का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची 112 की टीम मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 की टीम और NHAI की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे है। अभी युवती का पता किया जा रहा है किस अस्पताल में उसको एडमिट किया गया है। खबर को आगे अपडेट किया जा रहा है
इंदौर के पश्चिम इलाके में निकलने वाली सबसे बड़ी रणजीत हनुमान यात्रा को लेकर इंदौर शहर की पुलिस अलर्ट पर रही। जिन मार्गों से यात्रा निकली, वहां ड्रोन और पुलिस टावर से निगरानी की जा रही थी। इसके साथ ही सीमावर्ती थानों के संवेदनशील इलाकों में भी ड्रोन उड़ाकर अफसर अपनी-अपनी गाड़ियों से पेट्रोलिंग करते नजर आए। सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक यात्रा के दौरान सभी इलाकों में ड्रोन उड़ाए गए। मल्हारगंज, सदर बाजार, छत्रीपुरा, रावजी बाजार और पंढरीनाथ थानों में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश के बाद ड्रोन से निगरानी की गई। इसके लिए सुबह से ही सभी थानों के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन उड़ाए जाते रहे। इस दौरान पुलिस अफसर अपनी-अपनी गाड़ियों से लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। मल्हारगंज के जिंसी, लोहारपट्टी और बड़वाली चौकी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस संदिग्ध पॉइंट्स पर पहुंचकर खुद चेकिंग करती रही। इस दौरान चार से अधिक लोगों की भीड़ लगाकर खड़े लोगों को हटने की हिदायत दी गई। वहीं घनी बस्ती वाले इलाकों में ड्रोन उड़ाने को लेकर विशेष एहतियात बरती गई। सदर बाजार के अंतर्गत आने वाले भिश्ती मोहल्ला, भोई मोहल्ला सहित अन्य वर्ग विशेष के इलाकों में भी ड्रोन से नजर रखी गई। यहां सड़कों पर स्टाफ को पैदल घूमते हुए देखा गया, साथ ही बाइक और पुलिस वाहन भी निगरानी में लगे रहे। छत्रीपुरा के सिलावटपुरा, मच्छी बाजार और कागदीपुरा में आने-जाने वालों पर पुलिस की टीमें नजर बनाए हुए थीं। यहां ड्रोन की मदद से बिल्डिंगों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी नजर रखी गई। वहीं पंढरीनाथ और रावजी बाजार क्षेत्रों में भी पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से इतने पुलिसकर्मी थे तैनात यात्रा में करीब 600 से अधिक पुलिस जवान और अफसर तैनात किए गए थे। इसके अलावा 15 वॉच टावर और हाईराइज प्लेटफॉर्म तैयार किए गए थे। पुलिस के पास बायनोक्यूलर भी मौजूद थे। सुबह 3 बजे से ही फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। वहीं इससे लगभग आधे पुलिसकर्मी और अफसर सीमावर्ती इलाकों से लगे थानों में सड़कों पर ड्रोन और अन्य संसाधनों के साथ गश्त करते रहे।
शादी में बैंड-बाजा, घोड़े और लग्जरी गाड़ियों की बारात तो आम हो गई है, लेकिन भीलवाड़ा में कुछ अलग और रोमांचित कर देने वाला नजारा देखने को मिला। गंगापुर के लाखोला गांव में दूल्हा सात सजी-धजी नावों के काफिले में बारात लेकर तालाब के रास्ते निकला। DJ की धुनों पर नाचते-गाते बाराती करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन के गांव पहुंचे। सात नावों पर निकली यादगार बारात लाखोला गांव में मांगीलाल जाट के पुत्र की शादी में बारात निकालने का तरीका पूरी तरह अलग था। परिवार ने सड़क की बजाय तालाब के रास्ते बारात ले जाने का फैसला किया। इसके लिए कुल 7 नावों को फूल-मालाओं, रंगीन लाइटों, गुब्बारों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया। तालाब में उतरते ही नावों का यह काफिला किसी उत्सव से कम नजर नहीं आया। 5 किलोमीटर तक पानी पर चला उत्सव यह नाव-बारात लाखोला गांव से बगैरा गांव तक तालाब के जरिए करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर रमेश जाट के घर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले हेलीकॉप्टर से बारात जाने की चर्चा सुनी गई थी, लेकिन तालाब के रास्ते नावों में बारात पहली बार देखने को मिली। पानी की लहरों के बीच DJ की आवाज और बारातियों का उत्साह इस सफर को और रोमांचक बना रहा। सबसे आगे रही दूल्हे की नाव नावों के काफिले में दूल्हे की नाव सबसे आगे रखी गई। उसके पीछे बाराती अपनी-अपनी नावों में सवार होकर गीत-संगीत, ढोल और DJ की धुनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। तालाब के बीच यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा नजर आ रहा था, जिसे देखने के लिए दोनों किनारों पर लोग जमा हो गए। हेलीकॉप्टर बारात से मिली प्रेरणा परिवार के सदस्यों ने बताया कि गांव में पहले हेलीकॉप्टर से बारात जाने की चर्चा ने उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सोचा कि इस बार ऐसा आयोजन किया जाए, जो बिल्कुल नया हो, परंपरा से जुड़ा हो और गांव की पहचान बने। इसी सोच से नाव-बारात का विचार आया, जिसे पूरे परिवार और गांव का समर्थन मिला। किनारे पहुंचते ही गूंजे मंगल गीत जैसे ही बारात की नावें तालाब के किनारे पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने तालियों और जयकारों से स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए, बच्चे उत्साह में उछलते नजर आए और बुजुर्ग इस अनोखी परंपरा की तारीफ करते नहीं थके। पूरे रास्ते लोग मोबाइल कैमरों में इस रोमांचक पल को कैद करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि समय के साथ साधन बदल सकते हैं, लेकिन जब परंपरा और नवाचार एक साथ जुड़ जाएं, तो वही पल इतिहास बन जाता है। लाखोला गांव की यह नाव-बारात अब इसी वजह से यादगार बन गई है।
महेंद्रगढ़ जिला के कनीना में एक 42 वर्षीय होटल मालिक की होटल में कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक मौत हो गई। होटल मालिक की मौत से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में वह मोबाइल देखते-देखते कुर्सी से नीचे लुढक जाता है। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि होटल मालिक का हार्ट फेल हुआ है। जानकारी अनुसार, कनीना के गांव गाहड़ा का होटल मालिक सुनील शर्मा ने सूरज होटल के नाम से एक होटल कनीना में किया हुआ है। यह होटल उसने किराये पर दे रखा है। उसका मुख्य काम पशु आहार बनाने का है। वहीं उसने राजस्थान में कंस्ट्रक्शन के ठेके भी लिए हुए हैं। खाना खाने के बाद टहलने गया शुक्रवार रात को करीब साढ़े सात बजे सुनील कुमार अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। टहलने के बाद वह अपने होटल में चला गया। जहां पर वह काउंटर की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। कुर्सी पर बैठने के बाद वह अपने मोबाइल को देखने लग गया। कुर्सी पर झूलते झूलते आई मौत वह शाम को साढ़े सात बजे होटल में आया। जिसके बाद वह कुर्सी पर झूलते झूलते मोबाइल देखने लगा। करीब दो से तीन मिनट उसने मोबाइल देखा है। इस दौरान वह लगातार कुर्सी पर झूलता रहा। उसने अपने पांव को किसी टेबल के सहारे ऊपर रखा हुआ था। तीन मिनट मोबाइल देखने के बाद उसको नींद आने जैसा दिखाई दिया। जिसके बाद वह एक दो बार हिला डुला। जिसके बाद वह कुर्सी से नीचे गिर गया। नीचे गिरा देख उठाया उसको कुर्सी से नीचे गिरा देखकर वहां पर मौजूद किरायेदार व अन्य कर्मचारियों ने उसको उठाया। जिसके बाद वे उसको अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। आज होगा पोस्टमॉर्टम मृतक का आज कनीना के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक तीन बच्चों का पिता है। जिसमें दो लड़के व एक लड़की है। बड़े लड़के की उम्र करीब 15 साल है, जबकि दूसरी लड़की की उम्र 13 साल व उससे छोटा एक ओर लड़का है।
अमरकंटक में टैक्सी चालकों के बीच एक हफ्ते से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया। नगर पंचायत सभागार में एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमरकंटक और छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र के टैक्सी चालकों के बीच तनाव सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। पिछले कुछ दिनों से अमरकंटक और पेंड्रा रोड के टैक्सी चालकों के बीच विवाद के कारण दोनों क्षेत्रों में आवाजाही लगभग ठप हो गया था। इससे पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले पर्यटक, तीर्थयात्री और अमरकंटक से पेंड्रा जाने वाले स्थानीय लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। इस स्थिति से पर्यटन नगरी अमरकंटक की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था। मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल संयुक्त बैठक बुलाकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया। बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। अमरकंटक के चालकों ने स्टेशन पर सवारियों की खींचातानी, दरों में असमानता और स्थानीय चालकों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने को विवाद का मुख्य कारण बताया। पेंड्रा-अमरकंटक मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू लंबी चर्चा के बाद प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों के लिए 'वन-वे' प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया, जिस पर सर्वसम्मति बनी। इस प्रणाली के तहत, पेंड्रा क्षेत्र के वाहन सवारियां लाकर अमरकंटक छोड़ सकेंगे, लेकिन वापसी में सवारी नहीं उठाएंगे। इसी प्रकार, अमरकंटक के वाहन यात्रियों को पेंड्रा रेलवे स्टेशन तक छोड़ सकेंगे, लेकिन स्टेशन से अमरकंटक के लिए सवारी नहीं ले जाएँगे। हालांकि, पूर्व-निर्धारित बुकिंग, पारिवारिक यात्रा और निजी पर्यटक बुकिंग पहले की तरह जारी रहेंगी। सहमति बनने के बाद दोनों क्षेत्रों में आवाजाही सामान्य हो गया। बैठक में अमरकंटक के पर्यटन स्थलों, परिक्रमा तट परिवर्तन और स्थानीय भ्रमण के लिए एक समान पर्यटन दर सूची भी स्वीकृत की गई। अमरकंटक टैक्सी यूनियन अध्यक्ष आदित्य जायसवाल की ओर से प्रस्तुत इस सूची को एसडीएम वसीम अहमद भट्ट ने अनुमोदित किया। नियम तोड़ने पर 2100 जुर्माना, 7 दिन तक होगा वाहन जब्त एसडीएम भट्ट ने निर्देश दिए कि अब सभी वाहन इन्हीं अधिकृत दरों पर यात्रियों को सेवा देंगे। प्रत्येक टैक्सी को अपनी गाड़ी के आगे यह दर सूची चस्पा करनी होगी। यदि कोई चालक निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलता पाया गया, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। महत्वपूर्ण यह भी कि यह दर सूची केवल वाहनों तक सीमित नहीं रहेगी। अमरकंटक के सभी होटल, आश्रम, धर्मशालाएं और आवासीय संस्थान भी इसे अपने परिसर में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे, जिससे पर्यटक बिना किसी भ्रम के उचित दरों की जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दोनों यूनियनों के बीच सहमति से बनी शर्तों का पालन अनिवार्य है। नियमों के उल्लंघन पर 2100 रुपए का अर्थदंड और अधिकतम सात दिनों की वाहन जब्ती की कार्रवाई लागू होगी।
रायसेन के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 117वां वार्षिक श्री रामलीला मेला 15 दिसंबर (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मैदान में झूले भी लगाए जा चुके हैं। शहर और आसपास के गांवों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बार रामलीला मंचन और भव्य आयोजन समिति के अनुसार, इस बार रामलीला का मंचन पहले से अधिक भव्य होगा। सभी पात्रों की भूमिका स्थानीय कलाकार निभाएंगे। मेले का शुभारंभ 15 दिसंबर को भगवान गणेश की स्थापना के साथ होगा। इसके अगले दिन मंगलवार से दक्ष यज्ञ की लीला के साथ रामलीला मंचन का विधिवत आरंभ होगा। मेले के प्रमुख आकर्षण मेले के प्रमुख आकर्षणों में 17 दिसंबर को शिव बारात, 21 दिसंबर को राम बारात, 24 दिसंबर को गंगा तरण और 29 दिसंबर को लंका दहन शामिल हैं। रामलीला का सबसे बड़ा आयोजन रावण दहन 7 जनवरी को होगा। झूले और खानपान का स्टॉल तैयार मेले में टू-टावर झूला, ब्रेक डांस और विभिन्न प्रकार के खानपान स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन मनोरंजक गतिविधियों के लिए झूले और स्टॉल लगाए जा चुके हैं।
उत्तर रेलवे के दिल्ली शाहदरा–साहिबाबाद रेलखंड पर पुल संख्या 241-बी पर तकनीकी कार्य के चलते 13 और 14 दिसंबर को दो दिवसीय ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसका असर उत्तर पश्चिम रेलवे की तीन प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। इस दौरान ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी और दिल्ली स्टेशन पर इनका ठहराव नहीं होगा। जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग, दिल्ली स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव 12324 बाड़मेर–हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन 13 दिसंबर को बाड़मेर से प्रस्थान कर दिल्ली कैंट–दिल्ली सराय–नई दिल्ली–तिलक ब्रिज–साहिबाबाद के रास्ते चलेगी। इस दौरान ट्रेन का दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। 15014 काठगोदाम–जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस : यह ट्रेन 13 दिसंबर को काठगोदाम से चलकर साहिबाबाद–तिलक ब्रिज–नई दिल्ली–दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर गुजरेगी। दिल्ली स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं रहेगा। 15624 कामाख्या–जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस : यह ट्रेन 12 दिसंबर को कामाख्या से प्रस्थान कर साहिबाबाद–तिलक ब्रिज–नई दिल्ली–दिल्ली सराय के रास्ते संचालित होगी। इस ट्रेन का भी दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कोच बढ़ाया अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी–बाड़मेर–जम्मूतवी रेलसेवा में अस्थायी रूप से एक द्वितीय श्रेणी (स्लीपर) कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14662/14661 जम्मूतवी–बाड़मेर–जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 13 से 15 दिसंबर 2025 तक और बाड़मेर से 16 से 18 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का मार्ग और समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।
पंजाब एवं चंडीगढ़ में मौसम लगातार करवट ले रहा है। पिछले दो से तीन दिन में लगातार ठंडक बढ़ी है। सर्द हवाओं की वजह से अब हड्डियां कंपाने वाली सर्द सताने लगी है। सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चल रही हैं और कोहरा भी पड़ने लगा है। मगर दिन के समय खिल रही धूप से अभी कुछ राहत है। आने वाले दिनों में पंजाब में सर्दी और बढ़ेगी। दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर इस समय दिन ओर रात के तापमान में अभी भी बड़ा अंतर है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 आंका गया है। जिसके आने वाले दिनों में अंतराल और कम होने की उम्मीद है। फरीदकोट सबसे ठंडा और बठिंडा में तापमान सबसे ज्यादामौसम विभाग के अनुसार इस समय सबसे ठंडा फरीदकोट का एरिया है, यहां पर न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री आंका गया है ओर सबसे ज्यादा गर्म बठिंडा में पारा 25.1 डिग्री आंका गया है।बड़े शहरों का तापमान
खंडवा कोर्ट ने पुलिस टीम पर पथराव और जानलेवा हमले के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। शुक्रवार को अदालत ने तत्कालीन सीएसपी (CSP) पूनमचंद यादव की हत्या का प्रयास करने और उन्हें पत्थर मारकर घायल करने वाले 5 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 3-3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला साल 2023 में दुबे कॉलोनी में हुए चर्चित पथराव कांड से जुड़ा है। अतिरिक्त लोक अभियोजक अश्विनी भाटे ने बताया कि घटना 12 फरवरी 2023 की रात करीब 8:30 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दुबे कॉलोनी के मुंशी चौक स्थित मोहम्मद असगर के घर में कुछ लोगों द्वारा आरती की जा रही है। मौके का जायजा लेने के लिए तत्कालीन सीएसपी पूनमचंद यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, माहौल अचानक हिंसक हो गया। सीएसपी को टारगेट कर सिर और सीने पर मारे पत्थरभीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। आरोपियों ने सीएसपी को निशाना बनाकर उनके सिर और सीने पर पत्थर मारे, चोट इतनी गंभीर थी कि वे मौके पर ही बेहोश हो गए थे। अभियोजन पक्ष द्वारा पेश की गई दलीलों और साक्ष्यों को विश्वसनीय मानते हुए अदालत ने पांचों मुख्य आरोपियों को दोषी करार दिया। इन 5 आरोपियों को हुई जेलकोर्ट ने हत्या के प्रयास और पथराव के मामले में जिन 5 आरोपियों को सजा सुनाई है...
बिजलीकर्मी रामनरेश वर्मन (60) पर गुरुवार शाम 6 बजे गोली चली। वर्मन के सीने में गोली लगने के बाद भी वह हमलावर से भिड़ गए। गोली मारने वाला दिव्यांग था। हाथापाई में हमलावर का आर्टिफिशियल पैर अलग हो गया। जैसे-तैसे वह वहां से एक पैर से कूदते हुए फरार हो गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची तो हमले की कहानी पूरी फिल्मी निकली। डेढ़ महीने पहले आरोपी ने वर्मन से ट्रेन में सीट मांगी थी, जिसके बदले उसे धक्का और गाली मिली थी। इसी अपमान का बदला लेने आरोपी ने गोली मारी। उस पर 8 मामलों में प्रकरण दर्ज हैं। इसके लिए वह पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहा था। उसने वर्मन की एक-एक बात की जानकारी जुटाई थी। पहले घटनाक्रम की चार तस्वीरें... दैनिक भास्कर ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई तो काफी चौंकाने वाली कहानी निकली, पढ़िए रिपोर्ट… पहले पूरा घटनाक्रम जानिएसतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम यह वारदात हुई। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित बिजली कंपनी के प्यून रामनरेश वर्मन निवासी नौगंवा जिला मैहर पर अज्ञात हमलावर ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली उनके सीने में जा लगी। घायल होने के बावजूद रामनरेश ने साहस दिखाते हुए हमलावर से भिड़ गए। उन्होंने बताया कि मैं सतना में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विभाग में प्यून हूं। नौगंवा मैहर से प्रतिदिन अपडाउन करता हूं। ड्यूटी खत्म कर मैं प्रतिदिन की तरह अंडर ब्रिज के पास पहुंचा तो समाने से एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन से प्रेमनगर की ओर आते दिखा। उसने मुझे क्रॉस किया और बांई ओर कट्टा अड़ाकर फायर कर दिया। गोली लगने के बाद भी मैंने उसका गला पकड़ लिया। उसने मुझे घसीटना शुरू कर दिया। गोली मेरे बाएं सीने में लगी, मैं लडख़ड़ा गया, लेकिन हिम्मत नहीं हारा। मैं घिसटते हुए कुछ दूर तक चल गया। इसके बाद वह सीढ़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके होंठ पर चोट लग गई। कुछ लोग वहां आ गए, उन्होंने कहा- तुम इसे यहीं छोड़ दो, दिव्यांग है, कहीं नहीं भाग पाएगा। पहले कोतवाली चलो। रामनरेश ने बताया कि हिम्मत कर कट्टा और नकली पैर लेकर मैं किसी तरह से कोतवाली थाने पहुंचा। मेरी हालत देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दंग रह गए। कट्टा और कृत्रिम पैर कब्जे में लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मेरा इलाज शुरू किया। स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी खंगाले, तब मिला सुरागपुलिस के मुताबिक आरोपी राजेंद्र वारदात के बाद एक पैर से लड़खड़ाते हुए अंडरब्रिज से नीचे सड़क पर उतरते हुए तो दिखा, लेकिन वह धवारी तरफ गया या फिर अन्य किसी दिशा में निकला, यह पता करने के लिए रात में ही पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। एक टीम स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर गई और चौराहों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंची। वहीं, दूसरी टीम उसी दिशा में आरोपी की तलाश जुटी रही। जो कृत्रिम पैर मौके से मिला, उस पर ‘राजेंद्र’ नाम लिखा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने धवारी, राजेंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में दिव्यांग लोगों से पूछताछ की। सेमरिया चौक के एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ऑटो से उतरता नजर आया। इसके बाद पुलिस को शुक्रवार दोपहर पता चला कि पैर से दिव्यांग एक युवक संग्राम कालोनी में रहता है। मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने जब आरोपी के घर में दबिश दी तो वह मिल गया। अब पढ़िए, वह कहानी, जो बनी हमले की वजहपुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राजेन्द्र पिता त्रिवेणी सोनी निवासी संग्राम कॉलोनी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले वह कटनी से सतना आ रहा था। वह ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहा था। रामनरेश वर्मन भी इसी ट्रेन में थे। वे सीट में बैठे हुए थे। मैं, रामनरेश के पास पहुंचा और सीट देने को कहा। रामनरेश ने अपशब्द कहते हुए मुझे धक्का दे दिया। मैं नीचे गिर गया, जिससे मुझे चोट लग गई। रामनरेश की इस हरकत से मेरा खून खौल गया, लेकिन तब मैंने कुछ नहीं कहा। खून के घूंट पी कर चुपचाप रह गया। मैंने सतना तक का सफर तो शांतिपूर्वक किया, लेकिन रामनरेश को देखकर मन ही मन आगबबूला होता रहा। सतना आकर मैंने अपना इलाज करवाया। ट्रेन में मैंने सुन लिया था कि रामनरेश अपडाउन करता है। मैंने उसी दिन ठान लिया था कि अपने अपमान का बदला लेकर रहूंगा। अपमान का बदला लेने के लिए मैं सतना स्टेशन पर सुबह पहुंच जाता और मैहर तरफ से आने वाली हर ट्रेन में रामनरेश को खोजता। एक दिन रामनरेश ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरते दिख गया। मैंने उसका पीछा किया। रामनरेश प्लेटफॉर्म से पटरी के किनारे-किनारे प्रेमनगर अंडरब्रिज होते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचा। मैं दिनभर वहीं आसपास भटकता रहा, यह पता करने के लिए की रामनरेश शाम को कब निकलता है। रोज की तरह शाम को रामनरेश उसी रूट से वापस स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़कर मैहर निकल गया। मैं रोज उसी टाइम आता और दिनभर दफ्तर के आसपास भटकता। करीब एक हफ्ते तक मैं रेकी करता रहा। मैं, यह पुख्ता करना चाहता था कि रामनरेश रोजाना किस ट्रेन से आता है और वापसी किस ट्रेन से करता है। पूरी टाइमिंग पता करने के बाद रामनरेश को मारने का प्लान बनाया। गुरुवार सुबह स्टेशन पहुंचा। यह पता करने कि रामनरेश आया है या नहीं। रामनरेश स्टेशन से दफ्तर पहुंचा तो मैं अपने घर चला गया। शाम करीब 5 बजे कट्टा लेकर घर से निकला। पटरी किनारे प्रेमनगर अंडर ब्रिज के पास बैठकर रामनरेश के आने का इंतजार करने लगा। ट्रेन पकड़ने प्लेटफॉर्म तरफ जा रहे रामनरेश को मौका पाते ही गोली मार दी। शादी नहीं की, बुजुर्ग मां के साथ रहता हैपड़ताल में सामने आया कि आरोपी राजेंद्र सोनी की शादी नहीं हुई है। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता है। पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। गुजर-बसर के लिए वह कुछ समय पहले तक ई-रिक्शा चलाया करता था, लेकिन बाद में बंद कर दिया। ट्रेन से गिरने से एक पैर गंवाना पड़ायह भी बात सामने आई है कि आरोपी राजेंद्र सोनी 2022 में ट्रेन से गिर गया था, जिसमें उसने अपना एक पैर गंवा दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने राजस्थान से 7 हजार रुपए में कृत्रिम पैर बनवाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर 8 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। राजेंद्र ने पैर गंवाने के बाद 2022 में कट्टा खरीदा था। उसी कट्टे से उसने रामनरेश को गोली मारी थी। कट्टा जब्त कर लिया गया है। घटना की मूल खबर पढ़िए... बिजलीकर्मी को गोली मारकर एक पैर से भागा दिव्यांग सतना में दिव्यांग ने लूट के इरादे से बिजलीकर्मी के सीने में गोली मार दी। बिजलीकर्मी ने उससे कट्टा छीन लिया। इसी दौरान दिव्यांग का आर्टिफिशियल पैर निकल गया। फायरिंग की आवाज सुन लोग भी इकट्ठा हो गए, उन्हें लगा कि आरोपी भाग नहीं पाएगा। लेकिन वह एक पैर से ही कूदते हुए फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
सतना और मैहर जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तीसरे दिन तीन और बच्चों में फाइलेरिया संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इन दोनों जिलों में फाइलेरिया से संक्रमित बच्चों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है। मलेरिया विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, शिवराजपुर की एक प्राथमिक शाला में कक्षा 2 की छात्रा और मैहर ब्लॉक की पड़री प्राथमिक शाला की दो छात्राओं में यह संक्रमण पाया गया है। इससे पहले 11 दिसंबर को मझगवां विकासखंड के अर्जुनपुर और पथरा पालदेव में सात साल के दो बच्चों के रक्त में फाइलेरिया के अंश मिले थे। यह पहली बार है जब बच्चों में फाइलेरिया का संक्रमण पाया जा रहा है। पहले सतना और मैहर जिलों में 128 वयस्क महिला-पुरुष इस बीमारी से प्रभावित थे। 22 टीमें ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे कर रही ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे के लिए मलेरिया विभाग ने मैहर और सतना जिले में 22 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक ब्लॉक में 2 टीम काम कर रही है, जबकि मैहर ब्लॉक के लिए 4 अतिरिक्त टीम तैनात की गई हैं। टीम का गठन और नियम 4 सदस्यीय टीम में एक मलेरिया इंस्पेक्टर, एमपीडब्ल्यू, एक लैब टेक्नीशियन, संबंधित क्षेत्र की एएनएम और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। यदि जांच में 36 या उससे अधिक बच्चे फाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाते हैं तो दोनों जिलों को ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे में फेल माना जाएगा। इसके बाद फाइलेरिया रोधी एमडीए दवा खिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
अलवर में फसलों पर जमी ओस,सर्दी बढ़ी:तापमान में और गिरावट के आसार,कई इलाकों में छाया कोहरा
अलवर जिले में सर्दी का असर तेज होता जा रहा है। रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और फसलों पर पारा जमाव बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। सरसों की फसल के पत्तों पर सुबह ओस जमती नजर आ रही है, जो सूरज की पहली किरण पड़ते ही पिघलकर बूंदों के रूप में टपकने लगती है। रात के समय ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की जा रही है। शनिवार सुबह जिले के कई हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिला, जबकि कुछ इलाकों में कोहरे का असर नहीं रहा। हालांकि सूरज निकलते ही मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट होने के आसार जताए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस ठंड का असर फसलों पर सकारात्मक भी माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार हल्की से मध्यम ठंड रबी फसलों, विशेषकर सरसों के लिए फायदेमंद होती है। शनिवार सुबह शहर के निकट तुलेड़ा गांव में खेतों में फसलों पर ओस जमी हुई दिखाई दी। आसपास की सूखी व हरी घास पर भी ओस की परत जमी रही, जो सूरज निकलते ही पिघलकर पानी की बूंदों के रूप में टपकने लगी। सरसों के लगभग हर पौधे पर यही नजारा देखने को मिला।
सतना जिले के मझगवां विकासखंड में एक शिक्षक का स्कूल के समय पर शराब दुकान में खरीदारी करने का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। चुवा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित एक शराब दुकान से शराब खरीदते और उसे अपनी गाड़ी में रखते दिखाई दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ (BEO) रामविश्वास साकेत ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और फोटो ने शिक्षक की पोल खोल दी। जानकारी के मुताबिक, घटना 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:13 बजे की है। वीडियो में शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा पिंड्रा डिढोला (उत्तर प्रदेश) स्थित एक शराब दुकान पर नजर आ रहे हैं। वे वहां न केवल शराब खरीदते दिखे, बल्कि अपनी गाड़ी में शराब की पूरी पेटी रखते हुए भी कैमरे में कैद हो गए। आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल से कोई अवकाश नहीं लिया था और वे ऑन-ड्यूटी स्कूल से गायब होकर शराब खरीदने पहुंचे थे। बीईओ ने बनाई 3 सदस्यों की जांच टीमवीडियो वायरल होने के बाद बीईओ रामविश्वास साकेत ने शुक्रवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें शामिल हैं: स्कूल पहुंचकर दर्ज किए बयान, 2 दिन में मांगी रिपोर्टजांच टीम ने शुक्रवार को ही चुवा प्राथमिक शाला पहुंचकर शिक्षक शारदा प्रसाद वर्मा, विद्यालय के छात्रों और अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं। टीम को यह पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षक स्कूल के समय अनुपस्थित क्यों थे और वायरल वीडियो की तथ्यात्मक सच्चाई क्या है। बीईओ ने टीम को दो दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि रिपोर्ट आते ही दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छतरपुर जिले में खाद संकट और ऊंचे दामों पर अवैध बिक्री की शिकायतों के बीच प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम सटई रोड पर कार्रवाई की। सिविल लाइन पुलिस, तहसीलदार पीयूष दीक्षित और कृषि विभाग की टीम ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के गोदाम से 200 बोरी यूरिया खाद जब्त की। यह कार्रवाई राधे चाट भंडार के पास स्थित गोदाम में हुई, जब एक पिकअप वाहन में यूरिया खाद लोड की जा रही थी। अधिकारियों ने वाहन से 100 बोरी खाद बरामद की, जबकि गोदाम से कुल 200 बोरी यूरिया का स्टॉक जब्त किया गया। व्यापारी ने सरकारी नियमों का किया उल्लंघन तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने बताया कि तिवारी इंटरप्राइजेज के पास खाद बिक्री का लाइसेंस और रेक आवंटन था, लेकिन उसने निर्धारित स्टॉक रोकने के नियमों का उल्लंघन किया। व्यापारी इस खाद को खुले बाजार में 500 से 600 रुपए प्रति बोरी बेच रहे थे, जबकि सरकारी दर 266 रुपए प्रति बोरी है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई खाद को शनिवार सुबह मंडी में 100 किसानों को उचित दर पर वितरित किया जाएगा। प्रत्येक किसान को दो-दो बोरी खाद दी जाएगी। किसानों में लंबे समय से नाराजगी जिले में खाद की कमी से किसान लंबे समय से परेशान हैं। पिछले एक महीने में किसानों ने कई बार नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। शुक्रवार शाम को भी मंडी में खाद न मिलने पर किसानों ने सिटी रोड पर जाम लगाया था, जिसे प्रशासन ने समझा-बुझाकर हटवाया। खाद वितरण व्यवस्था पर पहले भी उठ चुके सवाल उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले नए तहसीलदार द्वारा खाद लेने पहुंची एक छात्रा से मारपीट का मामला भी सुर्खियों में रहा था। यह जिले में खाद वितरण व्यवस्था में व्याप्त समस्याओं को दर्शाता है।
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम परसाद पुलिस थाना के निकट पारेई पुल के पास आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक गाड़ी के जयपुर निवासी ड्राइवर की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए। परसाद थाना अधिकारी नरेश कुमार के अनुसार अहमदाबाद की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर को तोड़ते हुए उदयपुर की ओर से जा रहे ट्रक से भिड़ गया। इसमें एक चालक बुरी तरह से फंस गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परसाद पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों ने तीनों को एंबुलेंस से एमबी अस्पताल रेफर किया। मौके पर ट्रक चालक का शव करीब 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परसाद अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चालक रामस्वरूप (32) पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी संवादी आमेर जयपुर की मौके मौत हो गई। बाद में पुलिस ने बाधित हुए यातायात को चालू करवाया। इनपुट : बंशीलाल मीणा, टीड़ी

