डिजिटल समाचार स्रोत

इंदौर के LNCT कैंपस में EOW की सर्चिंग:धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार को लेकर भोपाल विंग कर रही दस्तावेजों की जांच

EOW की भोपाल विंग ने शुक्रवार को इंदौर के कनाडिया रोड स्थित LNCT के कैंपस में सर्चिंग शुरू की है। मामला वित्तीय गड़बड़ी, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का है। जिसे लेकर टीम दस्तावेज, डाटा आदि जुटा रही है। मामले में अभी अधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। EOW की भोपाल विंग डीएसपी पंकज गौतम के नेतृत्व में सुबह इंदौर पहुंची। इस दौरान इंदौर विंग की टीम को भी साथ लिया और LNCT कैंपस पहुंची। एक अन्य विंग विजय नगर स्थित आशा एजुकेशन सोसायटी के ऑफिस में भी पहुंची और छानबीन शुरू की। दरअसल LNCT के खिलाफ EOW ने पहले एक केस दर्ज किया था। इसके खिलाफ LNCT ने हाईकोर्ट की शरण ली थी, जो खारिज हो गई थी। इसके बाद EOW ने फिर जांच शुरू की है। रामेश्वर यादव (एसपी, EOW इंदौर) ने बताया कि इसमें इंदौर विंग की कोई भूमिका नहीं है। मामला भोपाल EOW से जुड़ा है। ये हैं गड़बड़ी के आरोप

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:42 pm

NHM योजना की मंडलायुक्त की समीक्षा:विजय विश्वास पंत असोहा और सुरसा CHC पर हुए नाराज; टीकाकरण 100% होने पर लखनऊ-रायबरेली की तारीफ

लखनऊ मंडल के छह जिलों में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और रायबरेली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर गुरुवार को मंडल स्तर की बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग, टेली-कंसल्टेशन और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। कई ब्लॉकों की खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जताई गई, जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले यूनिट्स की तारीफ भी हुई। अप्रैल-अक्टूबर की स्वास्थ्य प्रगति की समीक्षा, कई विभागों पर नाराजगी बैठक में अक्टूबर 2025 तक की रिपोर्ट रखते हुए सभी जिलों की उपलब्धियों का आकलन किया गया। मंडल के 118 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। NHM के प्रबंधक, यूपीटीएसयू, UNICEF और SMNet प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।पूरे मंडल में संस्थागत प्रसव, प्रथम संदर्भ इकाई की उपलब्धि, प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण कार्यक्रम, वैक्सीनेशन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और NQAS प्रमाणीकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। असोहा और सुरसा की प्रगति पर सख्त नाराजगी, 15 दिन में सुधार का अल्टीमेटम प्रसव पूर्व जांच की समीक्षा में उन्नाव के ब्लॉक असोहा की उपलब्धि पिछले वर्ष से कम पाई गई, जिस पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया।असोहा CHC के चिकित्सा अधीक्षक से सीधी बात कर 15 दिनों में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इसी प्रकार हरदोई के ब्लॉक सुरसा की कमजोर उपलब्धि पर भी नाराजगी जताई गई और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि दिसंबर में वे स्वयं असोहा ब्लॉक का भ्रमण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। सभी प्राइवेट अस्पतालों को HMIS पर 100% पंजीकरण के निर्देश संस्थागत प्रसव की समीक्षा में आंकड़ों में त्रुटि पाई गई। इस पर मंडल के सभी निजी चिकित्सालयों को HMIS पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। कई अस्पतालों पर नाराजगी, उन्नाव पुरवा की टीम सम्मानित प्रथम संदर्भ इकाई (FRU) पर उपलब्धि कम मिलने पर मंडलायुक्त ने विशेष नाराजगी जताई। इन इकाइयों का प्रदर्शन खराब पाया गया वहीं उन्नाव के पुरवा CHC में C-सेक्शन की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए चिकित्सा अधीक्षक की टीम की सराहना की गई और प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया। लखनऊ की सभी चिन्हित FRU इकाइयों ने लक्ष्य पूरा किया, जिसके लिए CMO लखनऊ की प्रशंसा की गई। टीकाकरण में लखनऊ और रायबरेली टॉपर, अन्य जिलों को कोल्ड चेन सुधारने के निर्देश हेपेटाइटिस बर्थ डोज और विटामिन K डोज में रायबरेली और लखनऊ ने 100% उपलब्धि दर्ज की। अन्य जिलों को निर्देशित किया गया कि सभी प्रसव इकाइयों पर कोल्ड चेन व्यवस्था अनटाइड फंड से दुरुस्त की जाए जिससे बर्थ डोज वैक्सीनेशन में कोई बाधा न आए। परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा: उन्नाव के सभी केंद्र 100% ऑपरेशनल, प्रशस्ति का आदेश परिवार कल्याण कार्यक्रम में कई स्वास्थ्य केंद्र ऑपरेशनल नहीं पाए गए। मंडलायुक्त ने सभी इकाइयों को तुरंत एक्टिव करने का आदेश दिया।उन्नाव जिले के सभी इकाइयों के 100% ऑपरेशनल होने पर जिले की प्रशंसा हुई और FPLMIS समन्वयक को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लखनऊ-रायबरेली मॉडल की सराहना लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चिन्हित बच्चों को KGMU में उपचार दिलाए जाने और रायबरेली में बच्चों का इलाज AIIMS रायबरेली में कराने के प्रयास की सराहना की गई। सभी जिलों को निर्देश दिया गया किमाइक्रो प्लान अपर निदेशक को भेजें। सभी चिन्हित बच्चों के रिकॉर्ड AD कार्यालय में प्रस्तुत करें। आभा ID लक्ष्य के लिए ASHA-ANM का पुनःअभिमुखीकरण होगा जिलेवार आभा ID लक्ष्य पूरा करने के लिए ASHA और ANM का पुनः प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मानव संसाधन की कमी और ASHA गैप जल्द भरने के आदेश भी दिए गए। NQAS और टेली कंसल्टेशन की समीक्षा: दस्तावेज़ अपडेट करें, डॉक्टरों को नियमित ऑनलाइन परामर्श का आदेश NQAS मानकों पर सभी इकाइयों की प्रगति देखी गई। जहां-जहां दस्तावेज अधूरे या प्रक्रियाएं लंबित थीं, उन्हें तुरंत अपडेट करने को कहा गया। टेली कंसल्टेशन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी CHO को प्रशिक्षित करने, नोडल अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण, सभी चिकित्सा अधिकारियों को टेली कंसल्टेशन अनिवार्य रूप से करनेके निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला: बिना कारण अवकाश न दें, प्रचार बढ़ाएं हर रविवार होने वाले सीएम आरोग्य मेले की समीक्षा में कहा गया कि मेले के दिन बिना अपरिहार्य कारण चिकित्सक व स्टाफ को अवकाश न मिले। मेले के प्रचार-प्रसार को और सघन किया जाए। सभी उपलब्ध सुविधाएं जनता को प्रभावी रूप से मुहैया कराई जाएं

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:41 pm

कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन:बोलीं- आपकी ही जन्मभूमि से आईं हूं, 3 घंटे लाइन में लगने के बाद मिले दर्शन

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे बुधवार को वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचीं। उन्होंने महाराज के दर्शन किए और बताया कि वह उनकी जन्मभूमि कानपुर से आई हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। मेयर ने यह भी कहा कि महाराज के आशीर्वाद से ही वह दूसरी बार कानपुर की मेयर बनी हैं। मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि उन्हें महाराज के दर्शन के लिए सुबह 4 बजे लाइन में लगना पड़ा। करीब साढ़े तीन घंटे इंतजार के बाद उन्हें दर्शन का अवसर मिला। दर्शन के बाद उन्होंने महाराज से कुछ मिनट बात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने 35 मिनट तक महाराज का प्रवचन सुना, जिससे उन्हें काफी प्रसन्नता हुई। प्रमिला पांडे ने यह भी बताया कि प्रेमानंद महाराज के आश्रम में कोई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं है। प्रवचन के दौरान महाराज ने रामायण के एक प्रश्न पर 'दुख क्या है' विषय पर विस्तार से बताया, जिसे सुनकर उन्हें जीवन के दुखों की सच्चाई का बोध हुआ। मेयर ने कहा कि वह प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को प्रतिदिन सुनती हैं और उनके दर्शन से उन्हें मानसिक शांति मिली। महाराज के दर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:41 pm

बिहार में NDA की जीत पर मैनपुरी में जश्न:अशोक सिंह चौहान बोले-जनता ने झूठ की राजनीति को नकारा

बिहार में एनडीए की जीत के बाद मैनपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कुरावली में पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में जीटी रोड पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जीत का उत्सव मनाया। दैनिक भास्कर से बात करते हुए पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने कहा कि देश भर में खुशी की लहर है और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत को जनता के विश्वास की जीत बताया। चौहान ने कहा कि जनता ने यह दिखा दिया है कि झूठ के पैर नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने मंचों से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और हिंसा की बातें कीं, जिसका जवाब जनता ने अपने वोटों से दिया। उन्होंने मैनपुरी में भी कार्यकर्ताओं के लगातार जश्न मनाने की जानकारी दी। ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा, हारने के बाद बहाने बनाना आदत बन गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले एसआईईआर (SIER) पर वोट चोरी के आरोप लगाए जाते थे, ईवीएम की बात नहीं होती थी। चौहान ने विपक्ष को हार के बाद आत्ममंथन करने और अपनी कमियां दूर करने की सलाह दी। बिहार के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि 25–30 और नीतीश यानी नीतीश कुमार ही जनता की पसंद हैं। उन्होंने 2027 के उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए भी इसी तरह की स्थिति का संकेत दिया। चौहान ने तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव के स्वभाव में समानताएं बताईं। उन्होंने कहा कि जनता अब केवल छह महीने काम करने वालों को वोट नहीं देती, जबकि भाजपा कार्यकर्ता पूरे पांच साल जनता के बीच रहकर सेवा करते हैं। 'नौवीं फेल' से जुड़े सवाल पर पूर्व विधायक ने व्यक्तिगत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत बातें करना ठीक नहीं है... चुनाव हो गया, बात खत्म।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:41 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की सजा:46 हजार का लगाया जुर्माना, झालावाड़ पॉक्सो कोर्ट का फैसला

झालावाड़ के विशिष्ट न्यायालय पॉक्सो कोर्ट-2 ने नाबालिग से बलात्कार के एक दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 46 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक दीपेश भार्गव ने बताया कि यह मामला 22 मई 2024 को दर्ज किया गया था। फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लगभग 15 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है। आसपास तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़िता को 10 नवंबर 2024 को दस्तयाब किया गया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और चालान प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट लोक अभियोजक दीपेश भार्गव ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी करते हुए कोर्ट में 13 गवाह और 26 दस्तावेज पेश किए। इन साक्ष्यों के आधार पर विशिष्ट जज ने आरोपी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:40 pm

शिवपुरी में युवक-युवती की तस्वीरें एडिट कर वायरल:ब्लैकमेलर ने धमकी देकर चार हजार रुपए ऐंठे, पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी

शिवपुरी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर वायरल करने का मामला सामने आया है। श्योपुर जिले के ओछापुरा निवासी छोटू जंगम ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति पर उनके और एक युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने, धमकी देने और पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। छोटू का कहना है कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनकी छवि खराब की जा रही है। छोटू जंगम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने उनके और एक युवती के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर अश्लील रूप में अपलोड किया है। आरोपी उन्हें मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह और भी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़ित छोटू ने डरकर आरोपी को ऑनलाइन 4,000 रुपए भी भेज दिए। हालांकि, इसके बाद भी धमकियों का सिलसिला जारी रहा और अश्लील एडिटेड फोटो अपलोड किए जाते रहे। इस घटना से युवक और युवती दोनों तनाव में हैं। छोटू ने बताया कि शिवपुरी में उनकी बहन की ससुराल होने के कारण उनका यहां आना-जाना लगा रहता है। उन्हें पिछले दो महीनों से लगातार धमकाया जा रहा है। छोटू ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने शिवपुरी एसपी से साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:40 pm

खो-खो प्रतियोगिता में खेड़ी हैबत स्कूल को डबल खिताब:कबड्‌डी में बाटदा स्कूल की दोनों टीम जीती, विजेताओं को किया पुरस्कृत

करौली के बाटदा स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तीन दिवसीय 69वीं जिला स्तरीय (11 वर्षीय) खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह मंडरायल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सचिव एवं प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि तीन दिनों तक चली इस स्पर्धा में खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खेड़ी हैबत विजेता रहा, जबकि छात्रा वर्ग में भी इसी स्कूल ने जीत हासिल की। छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मकनपुर स्वामी उपविजेता बना, वहीं, छात्रा वर्ग में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बाटदा उपविजेता रहा। कबड्डी स्पर्धा में बाटदा स्कूल की टीमों ने छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में विजेता का खिताब जीता। छात्र वर्ग में लांगरा और छात्रा वर्ग में खिरखन स्कूल की टीमें उपविजेता रहीं। एथलेटिक्स में छात्र वर्ग के 50 मीटर दौड़ में राकेश प्रथम और पुष्पेंद्र द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में संदीप सेन ने पहला स्थान और राकेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में आयुष मीणा विजेता और योगेश उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में 50 मीटर दौड़ में निशा प्रथम और गुड्डी द्वितीय रहीं। 100 मीटर दौड़ में निशा ने फिर पहला स्थान हासिल किया, जबकि वाणी दूसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में रोशनी कहार ने जीत दर्ज की और नेहा माली उपविजेता रहीं। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। संयोजक सुरेश चंद्र मीणा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अधिकारियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए सफल प्रतिभागियों को बधाई दी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:39 pm

सुरेश खन्ना बोले-राष्ट्रनिर्माण का आधार बनेगा ABVP:बलिया में कहा- चरित्र, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा से बनाता है आधार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोरक्ष प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन शुक्रवार शाम बलिया के श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ। यह आयोजन मंगल पांडेय नगर में हुआ। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि थे, जबकि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, स्वागत समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र सर्राफ, स्वागत समिति मंत्री कीर्ति शेखर पाठक, ABVP प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह और प्रांत मंत्री शशिकांत मंगलम गुप्ता भी मौजूद थे। अधिवेशन के पूर्व सत्र में वर्ष 2025-26 के लिए गोरखपुर के डॉ. राकेश प्रताप सिंह को प्रांत अध्यक्ष और मऊ जिले के शशिकांत मंगलम गुप्ता को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया। गोरक्ष प्रांत के 17 संगठनात्मक जिलों से लगभग 1000 विद्यार्थियों और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है जो आम छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के गुणों को विकसित कर उन्हें राष्ट्र की शक्ति में परिवर्तित करता है। ABVP युवाओं में नेतृत्व, चरित्र, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा जैसे मूल्यों का संचार कर राष्ट्र पुनर्निर्माण का आधार तैयार करता है। यह विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है जो न केवल छात्र हितों के लिए संघर्ष करता है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष, संवेदनशीलता और संस्कार की त्रिवेणी को भी जीवंत करता है। खन्ना ने रक्तदान अभियानों का भी उल्लेख किया, जिनके माध्यम से परिषद ने कई जीवन बचाए हैं। विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की कार्यशालाओं से तैयार हुए कार्यकर्ता आज देश के कई महत्वपूर्ण दायित्वों को सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि ABVP ने चरित्र, क्षमता और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी तैयार की है जिस पर देश गर्व करता है। सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें गर्व है कि वे स्वयं ABVP के सदस्य रहे हैं। इस कार्यक्रम में ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक रमेश, ABVP पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रो. उमा श्रीवास्तव, निवर्तमान प्रदेश मंत्री मयंक राय, ऋषभ सिंह विशेन, अर्पित कसौधन और किशन मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:39 pm

सोलर प्लांट से तार चोरी केस में तीन लोग धराएं:आदित्य बिरला कंपनी का मामला, 12 हजार फीट केबल को गलाकर बेच दिया

खंडवा पुलिस ने सोलर प्लांट से तार चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, तार चोरी की घटना हरसूद क्षेत्र के तोरनिया स्थित सोलर प्लांट की है। जुलाई महीने में यहां से करीब 12 हजार फीट केबल वायर चोरी हो गया था। यह सोलर प्लांट देश की प्रसिद्व आदित्य बिरला कंपनी का हैं। हरसूद टीआई राजकुमार राठौर ने बताया कि, 29 जुलाई को फरीयादी महेश पिता दगडू राठौर (25) निवासी खंडवा ने शिकायत दर्ज कराई कि सोलर पावर प्लांट तोरनिया में उसी दिन सुबह 7 बजे को चेकिंग के दौरान 7 एससीबी में कुल 3 हजार 920 मीटर केबल बायर नहीं मिला। यह करीब 12 हजार फीट होता हैं। कोई बदमाश काटकर उन्हें चुराकर ले गया हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो चार महीने बाद जाकर थाने के हेड कांस्टेबल विनोदसिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि तोरनिया प्लांट में चोरी करने वाले कुछ संदिग्ध लोग काशीपुरा रोड ग्राम तोरनिया में दिखाई दे रहे है। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और संदेही संजय पिता रामदयाल यादव, अमोद पिता कमलसिंह यादव व रामकृष्ण उर्फ गजेंद्र पिता रमेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। टीआई राठौर के मुताबिक, शुक्रवार को तीन आरोपियों को हरसूद कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। फिलहाल उनके कब्जे से माल जब्त नहीं हुआ है। आरोपियों ने केबल को गलाकर उससे निकले तांबे को बेच दिया है। पुलिस, इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। केबल की कीमत करीब 24 हजार रूपए थी। कार्रवाई में एसआई रमेश मोरे, हेड कांस्टेबल विनोदसिंह तोमर, वीरसिंह राजपूत, मंगलसिंह चौहान, कांस्टबेल भगवानसिंह मस्कोले, आनंद की सराहनीय भूमिका रही हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:39 pm

मेड़ता रोड़ बीकानेर खण्ड में रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित:रेलमार्ग नवीनीकरण के चलते कई ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल और रेग्यूलेट

रेलवे प्रशासन ने बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड के तहत मारवाड़ छापरी, खजवाना और मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के बीच सम्पूर्ण रेलमार्ग नवीनीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इस महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कार्य के चलते आगामी दिनों में रेल यातायात प्रभावित रहेगा, जिसके कारण कई रेल सेवाओं को रीशेड्यूल और रेगुलेट किया गया है। इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, यह कार्य 16 नवंबर 2025 से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि के दौरान, गाड़ी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस, प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना होगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस, भी प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से रवाना होगी। बांद्रा - बीकानेर को किया गया रेगुलेट यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 21903, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस की यात्रा को भी प्रभावित किया है। यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से चलने पर, जोधपुर और मेड़ता रोड स्टेशनों के बीच 30 मिनट तक रेगुलेट (नियंत्रित) रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी संबंधित ट्रेनों के संशोधित समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:37 pm

अवैध बजरी खनन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:पांच माह से थे फरार, तीन आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

लूणी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले पुलिस ने करीब पाँच माह से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश व किशनाराम को गिरफ्तार किया है। लूणी थानाधिकारी लूणी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि करीब पांच माह पहले गोपनीय सूचना पर दबिश 1600 टन अवैध बजरी व वाहन जब्त किया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने पूर्व में तीन मुलजिम सागर राम, बुधाराम और बाबूलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। फरार चल रहे दोनों आरोपी अब गिरफ्तार इस मामले में पाँच माह से फरार दोनों आरोपी ओमप्रकाश (52) पुत्र गंगाराम, किशनाराम (40) पुत्र देवाराम (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:35 pm

पदभार ग्रहण करने नहीं दिया तो प्रधान ने दिया धरना:निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज पदभार ग्रहण करने पहुंची,विकास अधिकारी के नहीं मिलने पर हुई नाराज

भीलवाड़ा के जहाजपुर पंचायत समिति में की प्रधान सीता देवी गुर्जर शुक्रवार दोपहर पदभार ग्रहण करने पंचायत समिति कार्यालय पहुँचीं। लेकिन पदभार ग्रहण कराने के लिए जिम्मेदार विकास अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं मिले, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराज़ प्रधान सीता देवी गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। प्रधान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और सरकार दोनों से पदभार ग्रहण के स्पष्ट आदेश होने के बावजूद अधिकारी का अनुपस्थित रहना गंभीर लापरवाही है। धरने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे प्रधान गुर्जर के धरने की जानकारी मिलते ही समिति परिसर में भीड़ जुटने लगी और स्थानीय राजनीति में हलचल तेज़ हो गई। लोगों का कहना है कि पदभार ग्रहण जैसी सरकारी प्रक्रिया में बाधा डालना प्रशासनिक सवाल खड़े करता है।समर्थकों का आरोप है कि जानबूझकर पदभार ग्रहण की प्रक्रिया को टालने की कोशिश की जा रही है। पदभार ग्रहण नहीं करवाना लोकतंत्र की हत्या प्रधान को पदभार ग्रहण नहीं कराने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कानावत ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के आदेश के बाद जब प्रधान सीता देवी अपने समर्थको के साथ पदभार ग्रहण करने के लिए पहुँची पंचायत समिति से नदारद है। ये सर्वोच्च न्यायालय और राज्य सरकार के आदेश को भी नहीं मानकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। दोपहर 2 बजे से यहां अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी हमें बताएँ कि पदभार ग्रहण करायेंगे या नहीं अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:35 pm

राजगढ़ में बाल दिवस पर स्कूल में बाल मेला:बच्चों ने फूड स्टॉल लगाकर दिखाई रचनात्मकता, और टीमवर्क कौशल

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित पब्लिक कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर एक बाल मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए, जहां उन्होंने बर्गर, सैंडविच, मोमोज, चाट, ओरियो शेक, इडली-सांभर, पास्ता, पापड़ी चाट, कचोरी, भेल, फिंगर चिप्स और आलू बड़े जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बेचे। मेले में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और अन्य नगरवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का स्वाद लिया और उनकी मेहनत व रचनात्मकता की सराहना की। शिक्षकों ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान, छोटी छात्रा विधि शर्मा ने बताया कि उन्होंने बाल मेले में बर्गर, सैंडविच, चॉकलेट और चिप्स जैसे व्यंजन बनाकर बेचे। उन्होंने कहा, 'हमें इसमें बहुत मज़ा आया और हमने पैसे भी कमाए।' एक अन्य छात्र विधान शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने मेले से पानी पतासे और अन्य चीजें खरीदीं, और यह अनुभव शानदार रहा। यह बाल मेला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति विशेष स्नेह के कारण ही 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मनिर्भरता, टीमवर्क, रचनात्मकता और व्यावसायिक कौशल को विकसित करना था। बच्चों ने न केवल विभिन्न व्यंजन बेचे, बल्कि उन्होंने अपने स्टॉल्स को सजाना, ग्राहकों से बातचीत करना और पैसों का प्रबंधन करना भी सीखा। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:34 pm

कॉलेज इवेंट में छात्रा के साथ छेड़छाड़:हिंदू संगठन ने जताया विरोध, हंगामे पर पहुंची पुलिस; आरोपी छात्र को पकड़कर लाए थाने

रतलाम में शुक्रवार दोपहर एक प्राइवेट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा और उसके सहपाठी के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते छेड़छाड़ की घटना में बदल गया। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्य कॉलेज पहुंच गए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रा की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी छात्र तौफीक (20) पिता कादिर मंसूरी, निवासी जवाहर नगर के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। थाने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे। कार्यक्रम के स्टॉल के दौरान हुआ विवादपीड़ित छात्रा माइक्रोबायोलॉजी सेकंड ईयर की स्टूडेंट है।14 नवंबर की सुबह करीब 11.30 बजे कॉलेज में स्टूडेंट्स द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे थे। छात्रा की स्टॉल के ठीक पास आरोपी तौफीक की भी स्टॉल लगी थी। छात्रा की टीम के लीडर हर्ष वर्धन ने तौफीक को कहा कि आसपास एक कुत्ता घूम रहा है, जो सामान खराब कर सकता है। इसी बात पर तौफीक नाराज हो गया और छात्रा व उसकी टीम को गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर छात्रा का हाथ पकड़ाशिकायत के अनुसार, जब छात्रा ने उसे अभद्र भाषा का प्रयोग बंद करने को कहा तो तौफीक उसके पास आया और बुरी नीयत से उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया।छात्रा ने हाथ छुड़ाया और उसके साथी मौके पर पहुंच गए। तभी तौफीक ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे फोड़ देगा। हिंदू संगठनों ने लगाया मोर्चा, पुलिस ने संभाला मामलाकॉलेज में हुए घटना की जानकारी हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों को मिली तो वे भी कॉलेज पहुंच गए, जिससे हंगामा बढ़ गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित करते हुए आरोपी छात्र को थाने लाया। पुलिस ने छेड़छाड़, गाली-गलौज और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर दिया है।स्टेशन रोड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:34 pm

सोनीपत में पुलिसकर्मी की दरियादिली:CM कार्यक्रम में आए बुजुर्ग को सुरक्षित रोड पार कराया; बिसवां मिल चौक पर थी ड्यूटी

सोनीपत में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान NH-44 स्थित बिस्वा मील चौक पर एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक पुलिस जवान ने अपनी सजगता और मानवता का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद की। कार्यक्रम स्थल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार करने में असमर्थ दिखाई दिए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस जवान ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया और बुजुर्ग को सुरक्षित रूप से सड़क की दूसरी ओर पहुंचाया। जवान की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता ने न केवल बुजुर्ग की जान को संभावित खतरे से बचाया, बल्कि पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को भी और मजबूत किया। स्थानीय लोगों ने जवान की इस दरियादिली की सराहना की और कहा कि ऐसे कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं। सोनीपत पुलिस ने भी अपने बयान में कहा कि पुलिस बल नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है और इसी प्रकार सेवाभाव, सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:33 pm

बिजनौर में बीच सड़क लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO:डॉक्टर ने पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया, तलाक को लेकर विवाद

बिजनौर के भरत विहार कॉलोनी में एक डॉक्टर ने अपने अलग रह रहे पति और दो अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली में बेटे के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने बताया कि उनके दो बच्चे उनके साथ रहते हैं। उनके पति बिजेंद्र ने उन्हें तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है और वे अलग रहते हैं। डॉक्टर का कहना है कि उनके पति के फ्लैट पर उनका कब्जा है, जिसे लेकर पति उनसे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि पति उन्हें और बच्चों को रास्ते से हटाना चाहते हैं। बृहस्पतिवार की शाम डॉक्टर का बेटा सूर्य प्रताप फ्लैट पर मौजूद था। आरोप है कि तभी आरोपी बिजेंद्र, जो सिसौना का निवासी है, अपने भांजे भीम और नकुल तथा अन्य साथियों के साथ फ्लैट में घुस आया। उन्होंने सूर्य प्रताप पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। सूर्य प्रताप अपनी जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागा, जहां आरोपियों ने उसे गिराकर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग और डॉक्टर के अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। धारदार हथियार से किए गए इस हमले में बेटा सूर्य प्रताप और अस्पताल कर्मी घनश्याम घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि आरोपी बिजेंद्र भी शहर के एक अस्पताल में चिकित्सक हैं। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:33 pm

विल्सोनिया कॉलेज में Kaleidoscope-2025 का दूसरा दिन:छात्रों ने कला, कौशल और ऊर्जा का प्रदर्शन किया

मुरादाबाद। विल्सोनिया डिग्री कॉलेज में चल रहे Kaleidoscope-2025 वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत के साथ हुई। इसमें विल्सोनिया ग्रुप के निदेशक डॉ. आशीष संतराम, प्रशासन प्रमुख अविश रेविश, प्राचार्या संगीता रेविश और विल्सोनिया स्कॉलर होम की प्राचार्या श्वेतांगना संतराम उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। दिनभर चले कार्यक्रम में क्ले आर्ट, गायन, ट्रेजर हंट, अंताक्षरी और कन्सर्ट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्ले आर्ट प्रतियोगिता में भारतीय कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया, जबकि ट्रेजर हंट ने प्रतिभागियों की सोच, गति और टीम-समन्वय का परीक्षण किया। कन्सर्ट कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र सुलक्षित भारद्वाज ने किया, जिसकी छात्रों ने सराहना की। प्रतियोगिताओं में विज्ञान वर्ग ने ट्रेजर हंट और अंताक्षरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायन में द्वितीय और क्ले आर्ट में तृतीय स्थान भी विज्ञान वर्ग को मिला। प्रबंधन वर्ग ने गायन में प्रथम और तृतीय स्थान हासिल किया, साथ ही क्ले आर्ट में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ. लाजमीत कौर ने मुख्य अतिथियों और निर्णायक मंडल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार भारद्वाज, डॉ. सारिका खन्ना, डॉ. अंकिता अग्रवाल, डॉ. भावना शर्मा, वीना पाल, डॉ. अर्चना सक्सेना, डॉ. रविन्द्र चौहान, डॉ. मुक्ता राठौर, वर्तिका शर्मा, सिमरन कटारिया और मीडिया प्रभारी उमेश चंद्र शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में, अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:33 pm

जशपुर में शिक्षक ने नाबालिग से रेप किया:टीचर के घर काम करती थी पीड़िता, अकेले पाकर दिया वारादात को अंजाम, FIR दर्ज

जशपुर पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को जशपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल लड़की अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जुलाई 2024 से आरोपी गिरधारी राम यादव के घर पर रहकर घरेलू काम करती थी। घर में अकेला पाकर दिया वारदात को अंजाम साथ ही पनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए थी। पीड़िता के मुताबिक, गिरधारी राम यादव ने घर में अकेला पाकर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75, 64(2)(एम), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 औक 8 के तहत केस दर्ज किया है। जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। ASP अनिल सोनी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:32 pm

जालौन में ठेले पर युवक ने की मारपीट:बहन से छींटाकशी के बाद विवाद, CCTV में कैद हुई वारदात

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित शहीद भगत सिंह चौराहे पर शुक्रवार को एक सब्जी-पूड़ी के ठेले पर विवाद हो गया। एक युवक ने ठेला संचालक के साथ मारपीट की, जिसकी पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद ठेला संचालक के भाई से एक युवक द्वारा उसकी बहन के संबंध में छींटाकशी किए जाने को लेकर शुरू हुआ। ठेला संचालक ने युवक को ऐसा न करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद युवक मौके से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा ठेले पर पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए ठेला संचालक से मारपीट शुरू कर दी। युवक की इस अचानक हरकत से आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए। वायरल सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवक ठेले के पास आता है और बिना किसी उकसावे के अचानक संचालक पर हमला कर देता है। मारपीट के दौरान ठेले पर मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ठेला संचालक ने उरई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उरई कोतवाली पुलिस ने बताया कि वायरल फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:32 pm

शहीदी दिवस सपा सांसद अवधेश प्रसाद करेंगे सत्याग्रह का ऐलान:बोले– काकोरी में हुए रामप्रसाद पासी के अपमान के खिलाफ सपा करेगी संघर्ष

16 नवंबर को शहर के फॉर एवर लॉन में स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना उदा देवी पासी का शहीदी दिवस मनाएगी। सपा इस आयोजन को ऐतिहासिक सम्मान और सामाजिक न्याय के संदेश से जोड़ते हुए व्यापक कार्यक्रम करने जा रही है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कार्यक्रम में दीपावली के दिन काकोरी में हुए रामप्रसाद पासी के अपमान के खिलाफ पार्टी एक बड़े सत्याग्रह का ऐलान भी करेगी। रामप्रसाद पासी वीरांगना उदा देवी पासी के वंशज हैं,अवधेश प्रसाद ने कहा कि दीपावली के दिन लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में रामप्रसाद पासी को जबरन पेशाब पिलाकर अपमानित किया गया, जो अत्यंत निंदनीय घटना है। सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित के सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष करेगी और शांतिपूर्ण सत्याग्रह के माध्यम से सरकार पर कार्रवाई का दबाव बनाएगी। 16 नवंबर को ही इस सत्याग्रह की तारीख और रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी।उदा देवी पासी 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की साहसी महिला सेनानी थीं। वे अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह की महिला बटालियन का हिस्सा थीं और अंग्रेजों के विरुद्ध अदम्य साहस के साथ लड़ीं। 16 नवंबर 1857 को वे शहीद हो गईं। समाजवादी पार्टी इस कार्यक्रम को उनके बलिदान की स्मृति और सामाजिक सम्मान की आवाज उठाने के रूप में आयोजित कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:31 pm

बिहार चुनाव में NDA की बढ़त पर बयान:पूर्व सांसद बोले- मोदी को भगवान मानते हैं गरीब, यह उसी का परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिल रही बढ़त पर अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे लल्लू सिंह ने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी चल रही है, जिससे NDA को जबरदस्त सफलता मिल रही है। लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं और बिहार में किए गए विकास कार्यों को NDA की बढ़त का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं ने आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। खासतौर पर किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और झोपड़ी में रहने वाले लोग मोदी जी को भगवान के रूप में मानते हैं। यही कारण है कि वे इस चुनाव में NDA को भारी समर्थन दे रहे हैं। हारने वाली पार्टियों के पास आरोप लगाने का एक नया पैटर्न लल्लू सिंह ने विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद विपक्षी पार्टियां हमेशा ईवीएम पर सवाल उठाती हैं, लेकिन इस बार उन्हें चुनाव परिणामों पर सवाल उठाने के लिए नया तरीका मिल गया है। अब वे एसआईआर (SIR) पर सवाल उठा रहे हैं। इस टिप्पणी से उन्होंने यह संकेत दिया कि हारने वाली पार्टियों के पास हमेशा आरोप लगाने का एक पैटर्न होता है, और यह उसी का हिस्सा है। बिहार में NDA की बढ़त के बीच, भाजपा समर्थक खुशी का इज़हार करते हुए एक-दूसरे को लड्डू खिला रहे हैं। उनका मानना है कि मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं ने जनता का विश्वास जीत लिया है। भाजपा समर्थकों का उत्साह साफ देखा जा रहा है, और वे चुनावी परिणामों से बेहद खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया में निराशा और गुस्सा दिखाई दे रहा है। कई दलों ने चुनाव परिणामों को स्वीकारने से इनकार करते हुए आरोप लगाए हैं कि चुनावों में धांधली हुई है। कुछ पार्टियों ने एसआईआर में गड़बड़ी की आशंका जताई है, जबकि कुछ अन्य ने चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने का आरोप भी लगाया है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:31 pm

एटा में यूपी-112 हेल्पलाइन का जागरूकता अभियान:छात्रों-आम जनता को आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी

एटा जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 हेल्पलाइन के बारे में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को यूपी-112 के माध्यम से त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के बारे में जानकारी देना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं, छात्राओं और आम जनता के बीच काफी प्रभावी रहा। अभियान के तहत, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज जैथरा में यूपी-112 टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न आपात स्थितियों जैसे दुर्घटना, छेड़छाड़, आगजनी या सड़क हादसे में पुलिस को कॉल करने की सही प्रक्रिया समझाई। छात्रों को '112 इंडिया ऐप' का डेमो भी दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि कैसे एक टैप पर लोकेशन सहित त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल एटा (थाना रिजोर) और करतला चौराहा (थाना बागवाला) में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां आत्मरक्षा की स्थिति में तत्काल 112 पर कॉल करने, अकेले सफर में अपनाई जाने वाली सावधानियों और ऐप की सुरक्षा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने इस अभियान से अपना आत्मविश्वास बढ़ने की बात कही। स्थानीय लोगों को सड़क दुर्घटना, यात्रा के दौरान छेड़छाड़ या किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई। एलईडी वैन के माध्यम से नाइट एस्कॉर्ट सेवा, सवेरा योजना और यूपी-112 की अन्य सेवाओं का वीडियो प्रदर्शन भी किया गया, जिसे जनता ने काफी रुचि से देखा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:31 pm

खराब निर्माण पर भड़के कानपुर डीएम:बोले-करोड़ों की परियोजना से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, तकनीकी समिति करेगी विस्तृत जांच

चुन्नीगंज में बन रहे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय भवन का शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। यह भवन 5 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है। 13 मार्च 2025 से शुरू हुई यह परियोजना 12 मार्च 2027 तक पूरी होनी है, लेकिन काम की रफ्तार और गुणवत्ता, दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं। निरीक्षण में भड़के जिलाधिकारी डीएम ने भवन के हर हिस्से का जायजा लिया। भूतल की छत ढलाई पूरी मिली और प्रथम तल के कॉलम का काम जारी था, लेकिन इसी दौरान सबसे गंभीर खामी पिलरों में सामने आई। पिलर तय मानकों के अनुसार नहीं बनाए गए थे। डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि यह प्रथमदृष्टया गंभीर लापरवाही है। इतनी बड़ी परियोजना में ऐसी गुणवत्ता स्वीकार नहीं की जाएगी। तकनीकी समिति करेगी विस्तृत जांच निर्माण में मिली खामियों के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी परियोजना की मंडलीय तकनीकी समिति से जांच कराई जाए। समिति सामग्री, संरचना, निर्माण तकनीक और मानकों की विस्तृत समीक्षा करे। रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी निरीक्षण में मौजूद संबंधित अधिकारियों के लिए डीएम का रुख बेहद सख्त रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। निर्माण मानकों से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई तय है। करोड़ों का सरकारी भवन, लेकिन मानकों को दरकिनार इस कार्यालय भवन का उद्देश्य पूरे कानपुर मंडल के शिक्षा प्रशासन को एक बड़े और आधुनिक परिसर में स्थापित करना है। अभी जिस तरह की लापरवाही सामने आई है, उससे निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:29 pm

बिहार में NDA की जीत, जालौन में जश्न:भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए, मिठाई खिलाकर खुशी मनाई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा। उरई स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का एकत्रित होना शुरू हो गया था, और शाम तक परिणाम आने के बाद यह माहौल जश्न में बदल गया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और जीत के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यालय परिसर में ‘जय भाजपा’ और ‘एनडीए जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। इस दौरान भारी संख्या में जुटे भाजपा समर्थकों का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता को चुना है। जीत की खुशी में कई जगह ढोल बजाए गए और कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस जैसा दृश्य उत्पन्न कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि बिहार की जीत केवल एक शुरुआत है। उन्होंने आगे कहा, “बिहार तो सिर्फ एक झांकी है, बंगाल अभी बाकी है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है और यह रुझान आने वाले समय में और मजबूत होंगे। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासित और संगठित रहकर आगे भी इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया। जालौन के उरई स्थित भाजपा कार्यालय में पूरे दिन उल्लास का माहौल बना रहा और कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक जीत को लेकर अभूतपूर्व उत्साह में थे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:29 pm

पॉक्सो मामले में 5000 रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार:लंबे समय से फरार चल रहा था, प्रतापगढ़ पुलिस ने गुजरात के सूरत से पकड़ा

प्रतापगढ़ पुलिस ने 'ऑपरेशन सुदर्शन चक्र' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के एक मामले में 5000 रुपए के इनामी आरोपी गोपाल सालवी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। यह मामला 20 सितंबर 2025 को प्रतापगढ़ थाने में दर्ज किया गया था। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गोपाल सालवी उसकी बेटी को डरा-धमकाकर अश्लील हरकतें करता था और उसे गलत काम करने के लिए मजबूर करता था। आरोपी ने पीड़िता को बुलाकर उसके फोटो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी और उसे अपने साथ ले गया था। इन गंभीर आरोपों के आधार पर थाना प्रतापगढ़ में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी प्रतापगढ़ श्री दीपक बंजारा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी गोपाल सालवी, निवासी तलाई मोहल्ला, प्रतापगढ़ की तलाश शुरू की। आरोपी प्रतापगढ़ छोड़कर गुजरात भाग गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए आरोपी का पता लगाया और 13 नवंबर 2025 को उसे सूरत, गुजरात से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, अभियुक्त गोपाल सालवी (उम्र 24 वर्ष, पिता दिलीप सालवी, निवासी तलाई मोहल्ला, थाना प्रतापगढ़, जिला प्रतापगढ़) ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:29 pm

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने बजाया ढोल, VIDEO:बिहार चुनाव में NDA की जीत और भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने पर मनाया जश्न

बिहार चुनाव के नतीजे में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन और पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद अलग-अलग शहरों में जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी पहली बार बनी। इस पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने खुद ढोल नगाड़ा बजा कर जश्न मनाया। पार्टी के अन्य कार्यकर्ता योगी - मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए साथ चलते रहे और मेयर भांगड़ा ढोल बजती रही । अन्य कहीं नेता भी मौजूद रहे इसके बाद उन्होंने ढोल पूर्व विधायक राकेश सोनकर को दे दिया राकेश सोनकर भी जमकर ढोल बजाकर जश्न मनाने लगे ।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:29 pm

कुत्ते की मौत इंसान की तरह अंतिम संस्का:दतिया में मालिक ने तेहरवीं में भंडारा कराया; बोले- रॉकी हमारे लिए छोटे बेटे की तरह था

दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में इंसान और जानवर के बीच अनोखे प्रेम की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने न सिर्फ विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया, बल्कि इंसानों की तरह तेरहवीं संस्कार का आयोजन भी किया। भांडेर कस्बे के रहने वाले अंकी चौरसिया, जिनके पिता का नाम महेश चौरसिया और माता ऊषा चौरसिया है, उनके परिवार का पालतू कुत्ता ‘रॉकी’ पिछले 12 सालों से घर का सदस्य बनकर साथ रह रहा था। परिवार उसे बेटे की तरह मानता था। कुछ दिन पहले रॉकी ने अंतिम सांसें लीं, जिसके बाद घर में गहरा शोक छा गया। परिवार ने रॉकी का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इसके बाद परंपरा अनुसार तेरहवीं कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भंडारे का आयोजन हुआ। तेरहवीं के दिन रॉकी की तस्वीर सजाकर रखी गई, पूजा-पाठ हुआ और फिर लोगों को भोजन प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। परिवार ने रॉकी की याद में घट भी रखी, जिसे देखकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकी चौरसिया का अपने पालतू रॉकी से गहरा लगाव था। इसलिए उन्होंने वह सब किया, जो आम तौर पर किसी इंसान के लिए किया जाता है। यह अनोखी तेरहवीं आज पूरे भांडेर और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:28 pm

गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया धूमधाम से जश्न, देखें VIDEO:क्षेत्रीय- महानगर कार्यालय पर रहा उत्साह का माहौल, एक दूसरे को खिलाई मिठाइयाँ

गोरखपुर में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA- BJP की जीत के बाद क्षेत्रीय और महानगर कार्यालयों में खुशी का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। उत्सव में महिला कार्यकर्ता भी पूरे उत्साह के साथ शामिल रहीं। उन्होंने मिलकर जश्न को और जीवंत बनाया और कार्यकर्ताओं के उत्साह को दोगुना किया। बेनीगंज कार्यालय में भी दिखा उत्साह का रंग BJP बेनीगंज कार्यालय पर जीत का माहौल अलग ही देखने को मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में यह जीत संगठन की एकजुटता और सरकार की नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। कार्यकर्ताओं ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए खुशी व्यक्त की। क्षेत्रीय कार्यालय में मिठाई बांटकर मनाया जश्न क्षेत्रीय कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मिठाई बांटकर मनाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने व्यक्तिगत रूप से सभी को मिठाई खिलाई और कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और संगठन की मेहनत का परिणाम है। मिठाई वितरण के बाद आयोजित आतिशबाजी ने जश्न को और शानदार बना दिया। कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस खुशी के पल का आनंद लिया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:27 pm

रिलेशनशिप का मजाक उड़ाने पर मथुरा के युवक की हत्या:कपल ने कंपनी के सीनियर को चाकू मारा, लाश कोसी बॉर्डर पर फेंककर भागे

हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन में रह रहे कपल ने मथुरा के रहने वाले अपने सीनियर की हत्या कर दी। साथ ही उसका शव मथुरा के कोसी में फेंक दिया। पुलिस इस केस को गुमशुदगी का मानते हुए जांच कर रही थी। जांच में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का एंगल सामने आया। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सीनियर ने उनके लिव इन रिलेशन का मजाक उड़ाया था। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने चाकू और हेलमेट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस कल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला... वारदात में इस्तेमाल सामान बरामदगुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, हेलमेट, बाइक बरामद की है। इसके अलावा मृतक सोनपाल का ID कार्ड और बैग बरामद किया है। दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:27 pm

बिहार में चुनाव जीतने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न:प्रदेश कार्यालय व पूर्व मंत्री के ऑफिस में ढोल बजाते हुए बांटी जलेबी

बिहार में भाजपा की जीत के साथ रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय में जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू व जलेबी बांटकर खुशी मनाई और ढोल बजाते हुए जमकर डांस किया। साथ ही कार्यालय के बाहर पटाखे भी फोड़े गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। बहुमत के साथ जीतने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए खुशी जाहिर की। चोरी का राग अलापने वालों को जनता ने सिखाया सबक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस जनता में अपना विश्वास पैदा नहीं कर पाया। केवल चोरी, चोरी, चोरी की बात करने वालों को जनता ने बिहार में सबक सिखा दिया। अगर वोट चोरी होती तो दीपेंद्र हुड्डा साढे 4 लाख वोटों से कैसे जीत जाता। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना पर्ची खर्ची नौकरी दी, दलाली को खत्म किया। राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा झूठ की राजनीति फैला रहे है, उन्हें जनता नकार चुकी है। जब कांग्रेस जीतती है तो आरोप नहीं लगाते। इसलिए जनता इन्हें नकार रही है और आज विपक्ष का नेता भी नहीं बन पा रहा है। दिल्ली में अधिकारियों को पहले ही बता दिया था आंकड़ा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने हा कि जिस तरह के काम कांग्रेस कर रही है, जनता उन्हें ठेंगा दिखा रही है। कल दिल्ली एयरपोर्ट से उतरते ही अधिकारियों को कहा था कि 175 से 180 सीट बिहार में जीतेंगे। लेकिन जनता ने 200 पार सीट जीताकर एनडीए पर भरोसा जताया है। जनता ने बिहार में महागठबंधन को नकार दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:27 pm

भिवानी डीसी साहिल गुप्ता की सख्ती:रिपोर्ट साथ नहीं लोन वाले अधिकारियों को दिखाया बैठक से बाहर का रास्ता

भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, एसएमजीटी व सीपी ग्राम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीसी साहिल गुप्ता ने सख्त रुख अख्तियार किया और अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट साथ नहीं लाने वाले अधिकारियों को बैठक से बाहर का रास्ता दिखाया और तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बैठक में आते समय अपने-अपने विभाग की शिकायतों का पूरा अपडेट डाटा साथ लेकर आएं ताकि प्रत्येक लंबित शिकायत की समीक्षा की जा सके। डीसी ने पब्लिक हैल्थ, पुलिस, इरीगेशन, पंचायत, राजस्व, पॉल्यूशन बोर्ड, एचएसवीपी, पीडब्लूडी, पीओ व शिक्षा विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कर एटीआर व फोटो कार्यालय में भेजे व पोर्टल पर भी अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, एसएमजीटी पोर्टल पर आई प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर समाधान करें। इन दौरान नगराधीश अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ मुख्यालय से अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्वा कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो जनसंवाद, एसएमजीटी व सीपी ग्राम की विस्तार से समीक्षा की।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:26 pm

बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त, झाबुआ में जश्न:भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी; एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की बढ़त के बाद झाबुआ जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मतगणना शुरू होने के साथ ही एनडीए को बढ़त मिली, और बहुमत के आंकड़े पार होते ही पूरे जिले में उत्साह का माहौल बन गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जिले के राजगढ़ नाका पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, सत्येंद्र यादव और सोम सिंह सोलंकी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। पेटलावद में, पुराना बस स्टैंड स्थित प्रमुख चौराहे पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी और मंडल अध्यक्ष संजय कहार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जीत का उत्साह मनाया। बामनिया के झंडा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की । उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस दौरान बिहार में कमल खिला जैसे नारे लगाए गए। यह रहे उपस्थित सरपंच रामकन्या मखोड, उपसरपंच ब्रजभूषण सिंह, जनपद सदस्य सोहन डामर, करवड़ उपसरपंच राजेश पाटीदार, अजय जैन, नाना गेहलोत, बद्रीलाल डामर, आबिद पठान, झमकलाल पाटीदार, बलवंत नायक, जीवनसिंह पंवार और गणेश डामर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर बधाई दी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:26 pm

बिहार चुनाव में NDA की जीत पर धार में जश्न:भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी हुई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की निर्णायक बढ़त के साथ ही धार जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया। जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने ढोल-नगाड़ों, जयकारों और आतिशबाजी के साथ जोरदार जश्न मनाया और लड्डू वितरित किए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर और भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष निलेश भारती ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता की मुहर है, जो एक ऐतिहासिक जीत है। भारती ने आगे कहा कि ये चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि देश की जनता विकास, राष्ट्रवाद और आस्था तीनों मुद्दों को महत्व देती है। उन्होंने जोर दिया कि जनता ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों। जश्न के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विशाल निगम, जयराज देवड़ा और भाजपा नेता अनिल जैन सहित कई नगर पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:26 pm

सीएम योगी सोनभद्र को 700 करोड़ की सौगात:बिरसा मुंडा जयंती पर जन जातीय गौरव सम्मान में होंगे शमिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सोनभद्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 'जनजातीय गौरव सम्मान दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे और जन जातीय समुदाय को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जिले को 700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। उनका आगमन दोपहर 12 बजे के करीब चोपन ब्लॉक के रेलवे मैदान पर अपेक्षित है, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी चार्ट जारी कर दिए गए हैं। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि 'जनजाति गौरव दिवस' के अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान 700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री म्योरपुर हवाई अड्डे का भी निरीक्षण करेंगे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:26 pm

मथुरा जेल में बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता:बंदियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनात्मकता दिखाई

मथुरा जिला कारागार में बाल दिवस के अवसर पर बंदियों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को अपनी अभिव्यक्ति और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। निबंध लेखन को अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम मानते हुए, प्रतियोगिता के लिए कई महत्वपूर्ण विषय निर्धारित किए गए थे। इनमें 'कारागार एक सुधारात्मक गृह', 'भारतीय न्याय व्यवस्था', 'कारागार बंदी जीवन' और 'बाल दिवस – पंडित जवाहरलाल नेहरू' शामिल थे। प्रतिभागियों को इनमें से किसी एक विषय पर निबंध लिखने का विकल्प दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 85 पुरुष और 7 महिला बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा अध्यापक श्री सुलेंद्र चौधरी ने प्रतियोगिता के प्रपत्र तैयार किए थे। निबंध 100 अंकों का था और इसे पूरा करने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया था। आयोजन उपकारपाल दुर्गेश प्रताप सिंह और शिक्षा अध्यापक की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर, पुरुष और महिला दोनों वर्गों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बंदियों को पुरस्कृत किया गया। जेल प्रशासन ने बताया कि इस तरह के आयोजन बंदियों के व्यक्तित्व विकास और उनमें सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होते हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:26 pm

गोरखपुर में चिल्ड्रन्स डे पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा:रैम्पस बाल मेला-2025 का हुआ आयोजन,बच्चों के स्टाल बने आकर्षण का केंद्र

गोरखपुर के रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रैम्पस बाल मेला-2025 का आयोजन किया गया। यह मेला चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन DM दीपक मीणा ने फीता काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की प्रशंसा की। मेले में बच्चों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए, जिनमें स्वादिष्ट व्यंजन, हस्तशिल्प और मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगे आयोजन शामिल थे। आगंतुकों ने बच्चों के स्टालों का आनंद लिया और उनकी सजावट और प्रस्तुति की सराहना की। बच्चों की मेहनत और कल्पनाशीलता ने मेले को जीवंत और रंगीन बना दिया। आगंतुकों में बना उत्साह का माहौल बाल मेला सुबह से ही आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। अभिभावक और परिवार बच्चे के स्टालों और प्रस्तुतियों को देखकर प्रसन्न दिखाई दिए। खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और बच्चों की रचनात्मक गतिविधियाँ दर्शकों का मन मोहती रहीं। मेला शाम 4 बजे तक चला और इस दौरान पूरे परिसर में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की रचनात्मकता, सामाजिक और शैक्षणिक क्षमताओं का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा निखरती है। शिक्षक और अभिभावक भी रहे उपस्थित मेले में विद्यालय की प्रशासिका श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। मेले में लगे व्यंजन स्टाल, मनोरंजन स्टाल और अन्य गतिविधियों ने आगंतुकों को काफी प्रभावित किया। बच्चों ने मेले के दौरान अपनी रचनात्मकता और संगठन क्षमता दिखाई। उनके उत्साह और मेहनत ने मेले को यादगार बना दिया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:25 pm

बिहार चुनाव में NDA की जीत:कुशीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद शुक्रवार को कुशीनगर जनपद में जश्न का माहौल देखा गया। जिले भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। रविंद्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय, मोदी-नीतीश जिंदाबाद और मोदी-योगी जिंदाबाद जैसे नारों से कार्यालय परिसर गूंज उठा। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने इस अवसर पर कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, विकास की राजनीति और एनडीए पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत न सिर्फ बिहार की, बल्कि पूरे देश में भाजपा की बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है। पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि देश विकास और स्थिर सरकार चाहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प पर जनता के भरोसे पर जोर दिया। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिला जनादेश बताता है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास जताया है। उन्होंने इसे उनकी विकासपरक नीतियों और राष्ट्रहित के संकल्पों पर जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक बताया। रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की देशव्यापी प्रामाणिकता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्यता एक के बाद एक राज्यों में स्थापित होती जा रही है, जिसकी झलक बिहार में दिखाई दी है। इस अवसर पर सुदर्शन पाल, अवधेश प्रताप सिंह, विवेकानंद शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, हरिशंकर राय, विश्वरंजन कुमार आनंद, राजेश राव, सुशील शर्मा, धर्मेंद्र राव, प्रदीप पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, निशांत शुक्ल, रविंद्र प्रजापति, धीरज पाठक, रितिक सिंह, हरिओम कुशवाहा, सोनू राज कुशवाहा, राम आधार चौहान, मनीष विश्वकर्मा, नागेंद्र पाण्डेय और अरुण पाण्डेय सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:25 pm

VDO संघ ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया:मृतक कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी, दोषियों पर कार्रवाई की मांग, 7 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

दौसा में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने शुक्रवार को जिला परिषद में काले कपड़े पहनकर धरना प्रदर्शन करते हुए मृतक कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी और उनकी मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भेजा। जिसमें भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में वीडीओ शंकर लाल मीणा और अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के वीडीओ प्रवीण कुमार कुमावत सुसाइड केस को लेकर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। 5 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:24 pm

सोनीपत में बिहार चुनाव में NDA की जीत पर जश्न:भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की; बड़ौली बोले- PM मोदी को मिला जनादेश

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर हरियाणा भाजपा में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और मोदी तथा भारत माता की जय के जयकारे लगाए। सोनीपत भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी बिहार चुनाव परिणाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर देखे और जीत की बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने बिहार के परिवारजनों को भी जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और जनता के भरोसे की जीत है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। उन्होंने जंगलराज को नकारा है और विकास को प्राथमिकता दी है। श्री बड़ौली ने कहा कि बिहार की जीत वाकई में ऐतिहासिक जीत है। विपक्ष ने किया गुमराह करने का प्रयास बड़ौली ने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्ष की पार्टियों और खासकर राहुल गांधी ने जनता को भ्रमित और गुमराह करने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन बिहार की जनता ने गुमराह करने वालों को सबक सिखाया और पीएम मोदी तथा सीएम नीतिश कुमार पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार में जो ऐतिहासिक जनादेश मिला है इससे स्पष्ट होता है कि बिहार के लोग जंगलराज को दोबारा देखना नहीं चाहते थे। बिहार विकास का पक्षधर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बिहार विकास का पक्षधर है। एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार प्रचंड बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि बिहार तरक्की पसंद राज्य है, इसलिए उन्होंने विकास करने वाली सरकार को चुना है। नकारात्मक राजनीति करने वालों के दिन लद चुके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने जाति-पात, वर्ग भेद से ऊपर उठकर मतदान किया। आज के इस चुनावी परिणाम ने बता दिया कि अब नकारात्मक राजनीति करने वालों के दिन लद चुके हैं। जनता अब विकास और तरक्की पर भरोसा करती है। कांग्रेस पर साधा निशाना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ौली ने कहा कि अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कांग्रेस के ही लोगों का भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेवजह के मुद्दे उठाकर बिहार में जनता को भ्रमित करना चाहते थे, लेकिन बिहार की जागरूक जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा किया और राहुल गांधी को नकार दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:23 pm

नगर निगम की तरफ से जानकारी:​​​​​​​टर्शरी ट्रीटड वाटर सप्लाई के विस्तार के कारण बंद रहेंगीं शहर की तीन सड़कें

नगर निगम की तरफ से टर्शरी ट्रीटेड वाटर की लाइन को बढ़ाया जा रहा है। शहर के जिर एरिया में यह पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां भी इसे पहुंचाया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है।नगर निगम की तरफ से जानकारी सांझा की गई है कि चंडीगढ़ में टर्शरी ट्रीटेड वाटर आपूर्ति प्रणाली को दुरुस्त करने और पानी से रह रहे इलाकों तक इसे पहुंचाने के लिए रह रहे क्षेत्रों में टीटी जल लाइनें बिछाने का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। पाइपलाइन के कनेक्शन की सुविधा के लिए, निम्नलिखित सड़क नीचे दिए गए विवरण के अनुसार बंद रहेगी। नगर निगम के वक्ता ने कहा है कि आम जनता से अनुरोध है कि वे ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करें और नगर निगम, चंडीगढ़ के साथ धैर्य रखें।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:22 pm

NGBU में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'उड़ान 2025' शुरू:बाल दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ शुभारंभ

प्रयागराज के नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय (NGBU) के सरपतीपुर परिसर में दो दिवसीय युवा महोत्सव 'उड़ान 2025' का शुभारंभ हो गया है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन कुलाधिपति मनीष मिश्रा, कुलपति प्रो. रोहित रमेश और प्रति कुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति मनीष मिश्रा ने कहा कि पंडित नेहरू की जयंती पर आयोजित यह महोत्सव छात्रों की ऊर्जा, रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव ने 'उत्कर्ष' से 'उड़ान' तक का सफर तय करते हुए विश्वविद्यालय की पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा को मंच पर लाने का अवसर बताया। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों की कला, उत्साह और आत्मविश्वास को निखारने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। संस्थापक कुलाधिपति जे.एन. मिश्र ने भी छात्रों को आशीर्वचन देते हुए अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित किया। प्रति कुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि छात्र-छात्राएं अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर महोत्सव को यादगार बनाएंगे। उद्घाटन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में गरिमा द्विवेदी ने 'मधुबन में जो कान्हा किसी गोपी से मिले' गीत पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, वर्षा ने 'एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा' गाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर किया। एकल गायन में कशिश गुप्ता ने 'धीरे धीरे दिल बेकरार होता है' गीत से महोत्सव में रोमांटिक रंग भरे। अमरदीप ने 'रघुनाथ के भक्तों का एक राम सहारा है' की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी डॉ. श्रवण मिश्रा ने संभाली। शांतनु खरे ने संयोजन और डॉ. स्वप्निल त्रिपाठी ने सह-संयोजन कर महोत्सव को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:22 pm

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई खुशियां:अग्रवाल महिला समिति ने आयोजित की कार्यक्रम, परफॉर्मेंस से बच्चों ने किया मोहित

गोरखपुर में अग्रवाल महिला समिति की ओर से चिल्ड्रेंस डे के मौके पर दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां मनाई। कार्यक्रम का आयोजन संकेत राजकीय मूक-बधिर विद्यालय में किया गया। जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने उत्साह दिखाते हुए पार्टिसिपेट किया। सबसे अलग अलग गतिविधियों ड्राइंग कंपटीशन, डांस और गेम्स में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ड्राइंग कंपटीशन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला कृतियां बनाई। जिसने सभी का दिल जीत लिया। साथ ही उनकी डांस परफॉर्मेंस ने सबको मोहित किया। हर बच्चा समान अवसर और सम्मान का अधिकारी कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा रजनी अग्रवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा- बाल दिवस केवल बच्चों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज की उस सकारात्मक सोच का प्रतीक है, जिसमें हर बच्चा समान अवसर और सम्मान का अधिकारी है। कार्यक्रम संचालिका डॉ. अंजना अग्रवाल और शोभा अग्रवाल ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल गतिविधियों और बच्चों के साथ संवाद के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत और आनंदमय बनाया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। अंत में बच्चों को उपहार, भोजन और आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व अध्यक्ष लता अग्रवाल, रेशमा जैन और आशा अग्रवाल और अन्य सदस्य सरला अग्रवाल, पूजा,नम्रता,रितु,श्वेता, रुचिका,रोली,सपना,नेहा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:21 pm

ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, व्यक्ति की मौत:दतिया में बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहा था; खुशियां मातम में बदलीं

दतिया में गोराघाट थाना क्षेत्र के सोनागिर तिराहे के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में सीतापुर निवासी 42 वर्षीय रामकुमार केवट की मौत हो गई। वे अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी का न्योता देने बड़ौनी कस्बा स्थित ससुराल जा रहे थे। ट्रक की टक्कर से बाइक ट्रक के नीचे फंसीजानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3:30 बजे रामकुमार अपनी बाइक से रिश्तेदारी में शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 22 नवंबर को होनी थी बेटी की शादीमृतक रामकुमार की बेटी की शादी 22 नवंबर 2025 को होने वाली थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।रामकुमार पीछे एक बेटा और पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गांव में शोक का माहौल है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:21 pm

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत:महराजगंज में जश्न का माहौल, पंकज चौधरी बोले-जनता के विश्वास की विजय

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस परिणाम को विकास और सुशासन के पक्ष में जनता द्वारा दिए गए स्पष्ट जनादेश का प्रतीक बताया। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता का विश्वास मजबूत किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को उसी विश्वास का प्रमाण बताया। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने जातीय समीकरणों, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकारते हुए विकास, स्थिरता और प्रगति को चुना है। गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा, जिससे एनडीए के पक्ष में जनसमर्थन उमड़ा। एनडीए पूरी निष्ठा के साथ काम करेगा केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह जीत केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं का संदेश है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनडीए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ इन आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में विकास की गति और तेज होगी, जिससे सभी वर्गों के लिए अवसरों का दायरा बढ़ेगा। पंकज चौधरी ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने इस विजय को परिश्रम, संगठन और जनता के प्रति समर्पण की जीत बताया। उन्होंने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनादेश सरकार को और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देता है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:21 pm

सरमथुरा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रक जब्त:मोठियापुरा पुल के पास 3 ब्लॉक पत्थर बरामद, ड्राइवर मौके से फरार

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मोठियापुरा पुल के पास से अवैध पत्थरों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। हालांकि, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा। यह कार्रवाई भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद विश्नोई और धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ बाड़ी) कमल कुमार जांगिड़ और वृत्ताधिकारी (सरमथुरा) नरेंद्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में सरमथुरा थानाधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह अभियान चलाया। वृत्ताधिकारी सरमथुरा से मिली सूचना पर थाना सरमथुरा से सहायक उपनिरीक्षक हरीसिंह अपनी टीम के साथ मोठियापुरा पुल के पास पहुंचे। वहां उन्होंने एक ट्रक को रोका, जिसमें लाल रंग के तीन अवैध पत्थर ब्लॉक भरे हुए थे। पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सरमथुरा थाने में मुकदमा नंबर 311/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) बीएनएस, वन अधिनियम की धारा 41, 42 और एमएमआरडी अधिनियम की धारा 4/21 के तहत ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:20 pm

बिहार जीत पर अलीगढ़ में मना जश्न:भाजपा कार्यालय के बाहर हुई आतिशबाजी, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन (NDA) की प्रचंड और एक तरफा जीत के बाद अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बारहद्वारी स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर बिहार चुनाव में जीत की खुशियां मनाई। भाजपाइयों ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर जीत की खुशियां मनाई। चुनाव के रुझान आने के बाद से ही भाजपा कार्यालय पर खुशी का माहौल छा गया था। जैसे-जैसे चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए, भाजपाइयों के चेहरे खिल उठे और जश्न का माहौल शुरू हो गया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:20 pm

ललितपुर में बीएड छात्रों का हंगामा:प्रायोगात्मक परीक्षा में 1500 मांगे, कर्मचारी हिरासत में

ललितपुर जिले में बीएड छात्रों से प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर कथित तौर पर ₹1500 की वसूली का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीएन इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान छात्रों ने हंगामा किया। पुलिस ने पैसे लेने वाले एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष सौनाली जैन ने छात्रों को पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। यह घटना शहर के पीएन इंटर कॉलेज में हुई, जहां हाईवे स्थित एक बीएड कॉलेज के फाइनल ईयर के 200 से अधिक छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों का आरोप है कि उनसे प्रत्येक से ₹1500 की मांग की जा रही थी। जिन छात्रों ने पैसे नहीं दिए, उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका गया, जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रा स्वाती ने बताया कि उससे ₹1500 लिए गए, तभी उसे परीक्षा में बैठने दिया गया। वहीं, छात्रा शिवांगी ने आरोप लगाया कि उससे भी ₹1500 मांगे गए थे, और जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी कॉलेज प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष सौनाली जैन मौके पर पहुंचीं। छात्रों ने उनसे कॉलेज प्रबंधक द्वारा ₹1500 लेने की शिकायत की। जैन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि यदि पैसे गलत तरीके से लिए गए हैं, तो उन्हें तत्काल वापस कराया जाएगा। छात्रों के हंगामे को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत कराया और पैसे लेने वाले एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कालेज प्रबंधक को मोबाइल पर फोन लगाकर उनका पक्ष जानना चाहा,लेकिन उनका फोन नहीं उठा ।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:19 pm

बिहार में NDA की जीत पर व्यापारियों ने मनाया जश्न:25 किलो लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने शुक्रवार को बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत का जश्न मनाया। मंडल के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों ने 25 किलो लड्डू बांटे। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई गईं और विकास की जीत के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिली यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासवादी नीतियों, सुशासन और जनता के भरोसे का परिणाम है। अध्यक्ष अरविंद जॉनी ने इसे जनता द्वारा विकास, स्थिरता और प्रगतिशील शासन के साथ खड़े होने का प्रमाण बताया। प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि बिहार की जीत से पूरे एनडीए परिवार का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए सरकार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और सुशासन की नीतियों को जनता के एनडीए से जुड़ने का कारण बताया। जश्न के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। वातावरण ‘विकास की विजय’ और ‘एनडीए फिर से सरकार’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में टोनी सहगल, सुरेश श्रीवास्तव, सुनील अग्रवाल, प्रियम गुप्ता, अक्षय अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, हिमांशु अग्रवाल, दीपक कत्याल, मोंटू दिवाकर, राहुल भटनागर सहित कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने इस जीत को पूरे व्यापारी समुदाय के लिए उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे आने वाले दिनों में व्यापारिक माहौल और विकास कार्यों को गति मिलेगी। कार्यक्रम का समापन मिठाइयां वितरित कर और एक-दूसरे को बधाई देकर किया गया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:18 pm

अनिल राजभर बोले-बिहार में अब सुशासन:बलिया में कहा- पहले जंगलराज था, ओपी राजभर के महागठबंधन सरकार वाले बयान से किया किनारा

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बलिया में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब सुशासन है, जबकि पहले वहां जंगलराज था। मंत्री राजभर बलिया के बापू भवन टाउन हॉल में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने एनडीए को भारी समर्थन दिया है क्योंकि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर कोई सवाल नहीं है। अखिलेश यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने 'एसआईआर' ( मतदाता सूची संशोधन) पर धोखे का आरोप लगाते हुए इसे उत्तर प्रदेश में लागू न करने की बात कही थी, मंत्री राजभर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का कार्यक्रम है और आपत्ति दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि संविधान हर भारतीय को वोट देने का अधिकार देता है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मतदाता भारतीय हो। सहयोगी दल के नेता ओम प्रकाश राजभर के गठबंधन सरकार बनने के दावे पर अनिल राजभर ने कहा कि यह उनके अपने विचार हैं। उन्होंने दोहराया कि एनडीए पहले दिन से ही प्रचंड बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहा है और परिणाम 2010 के समान होंगे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:18 pm

2 महिलाओं की सुसाइड की कोशिश पुलिस ने की नाकाम:प्रेम और पारिवारिक कलह से परेशान थीं, गंगा पुल से कूदने पहुंचीं थीं

मुजफ्फरनगर के गंगा बैराज पर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बचा लिया। यह घटना आज सुबह हुई, जब पुलिस की सतर्कता से एक जान बचाई जा सकी। मेरठ निवासी सीमा (पुत्री माइनुद्दीन, इस्लामाबाद पोस्ट लिसाड़ी गेट) पिछले चार साल से जावेद (पुत्र अफजाल, निवासी सिकंदरपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर) के साथ प्रेम संबंध में थी। सूत्रों के अनुसार, रिश्ते में आई दरार के कारण सीमा ने यह कदम उठाने का फैसला किया। आज सुबह करीब 9:00 बजे सीमा गंगा बैराज पहुंची और पुल से कूदने का प्रयास किया। बैराज पुल पर रेलिंग की ऊंचाई कम होने के कारण ऐसे मामलों में लोग आसानी से कूदने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान, एसआई शिवदत्त अपनी टीम के साथ बैराज पर गश्त कर रहे थे। सीमा को रेलिंग पार करते देख उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने उसे पकड़कर नीचे उतारा और कूदने से रोक दिया। पुलिस ने सीमा को समझाया और उसकी काउंसलिंग की। इसके बाद, उसके परिजनों को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीमा ने बताया कि वह प्रेम संबंध के तनाव से परेशान थी, लेकिन अब वह जीना चाहती है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:18 pm

40 करोड़ की आबादी दर्द की पेशेंट:SGPGI में पेन क्लिनिशियंस कॉन्फेंस, लखनऊ में 150 एक्सपर्ट्स बीमारी पर मंथन करेंगे

देश में 40 करोड़ से ज्यादा मरीज किसी न किसी तरह के दर्द से जूझ रहे है। इनमें एक तिहाई मरीजों को सही इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। इनके सटीक इलाज के लिए पेन क्लिनिशियंस की जरूरत है। ऐसे में पेन एक्सपर्ट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। ये कहना है, SGPGI के एनेस्थेसिया विभाग के फैकल्टी डॉ.सुजीत गौतम का। शुक्रवार को वो संस्थान में प्रेसवार्ता के दौरान बोल रहे थे। SGPGI के एनेस्थेसियोलॉजी विभाग के डॉ.संदीप खूबा के मुताबिक कैंसर और अन्य बीमारियों के इलाज के साथ ही पेन विशेषज्ञों की भूमिका भी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पेन विशेषज्ञों की भूमिका और नई तकनीक पर इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियंस के 11वें राष्ट्रीय और तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संजय धिराज आयोजन अध्यक्ष हैं। समिति के वरिष्ठ विशेषज्ञ प्रो.अनिल अग्रवाल, प्रो.वीरेंद्र रस्तोगी और प्रो.वीरेंद्र मोहन सलाहकार हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:18 pm

डिंडौरी के होटल से आठ घरेलू सिलेंडर जब्त:बगैर दस्तावेज कर रहे थे इस्तेमाल, एजेंसी धारक से भी होगी पूछताछ

डिंडोरी में खाद्य विभाग ने शुक्रवार को एक होटल पर कार्रवाई करते हुए आठ घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई नगर के वार्ड नंबर एक स्थित जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे किनारे संचालित रितु स्वीट्स एवं भोजनालय में की गई। सहायक आपूर्ति अधिकारी शमीम खान ने बताया कि सूचना मिलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नितिन जायसवाल के साथ प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल संचालक खेमकरण ठाकुर आठ घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए। पूछताछ में संचालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है। जब्त किए गए सिलेंडरों को इंडेन गैस एजेंसी को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में होटल संचालक के साथ-साथ गैस एजेंसी धारक से भी पूछताछ की जाएगी। यह जांच की जाएगी कि इतनी बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग के लिए कैसे उपलब्ध कराए गए और ये सिलेंडर किस हितग्राही के नाम पर पंजीकृत हैं। खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि उन्हें लगातार ऐसी सूचनाएं मिलती रहती हैं, जिसके आधार पर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाता है। विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:17 pm

मदन राठौड़ बोले-हार की सामूहिक जिम्मेदारी, सबसे ज्यादा मेरी:कहा- हार की समीक्षा करेंगे, कहीं कोई ऑपरेशन भी करना पड़ा तो करेंगे

अंता उप चुनाव में हार के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि इस हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। वहीं सबसे ज्यादा हार की जिम्मेदारी मेरी हैं। उन्होने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे। इसमें कहीं कोई ऑपरेशन भी करना पड़ा तो हम करेंगे। समीक्षा के बाद हमारी जो भी कमियां सामने आएगी, उसमें हम सुधार करेंगे। चुनाव में टिकट मांग रहे नेताओं के सक्रिय नहीं करने के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि यह निश्चित रूप से जांच का विषय हैं। हम इसकी जांच करेंगे। उन्होने कहा कि अंता में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे हम सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। बिहार का परिणाम देखेंगे तो मुंह-छिपाते रहेंगेमदन राठौड़ ने विपक्ष के द्वारा जीत पर जश्न मनाने को लेकर कहा कि वो यहां एक सीट जीत गए तो खुशियां मना रहे हैं। लेकिन उनके मन में राष्ट्र प्रथम नहीं है। अगर ऐसा होता तो बिहार चुनाव का परिणाम देखकर मुंह छिपाते फिरते। कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते है, फिर अंता में कैसे चुनाव जीत गए। देश में उनकी क्या स्थिति बन रही है। इस पर उनको विचार करने की जरूरत हैं। हम एक उप चुनाव हारे हैं। वहीं देश में हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। विपक्ष ने बेमेल गठजोड़ कियाबिहार चुनाव को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिले अपार जनसमर्थन को लेकर बिहार की जनता का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होने कहा कि सत्ता प्राप्ति की लालसा से बेमेल गठजोड़ जिन्होने किया, जिनकी एक नीति नहीं है, समान सोच नहीं है। लेकिन सत्ता प्राप्त करने के लिए आपस में मिलकर देश में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। वे पूरी तरह से असफल हो गए। वहीं विशेष रूप से कांग्रेस वहां एक-दो सीट के लिए संघर्ष कर रही है। उसका पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। ऐसे में कांग्रेस को भी चिंतन मनन करने की आवश्यकता हैं। दूसरी ओर लालू यादव की पार्टी ने बिहार में जो भ्रष्टाचार किया था, उसके बाद उन्होने राहुल गांधी से समझौता किया। उन्हें भी बिहार की जनता ने नकार दिया हैं। बिहार ने केन्द्र और मौजूदा राज्य सरकार के विकास को ओर आशीर्वाद दिया हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:17 pm

लखनऊ चेतना संस्थान में बाल दिवस मनाया:नृत्य, गीत और समूह प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा

लखनऊ के अलीगंज स्थित चेतना संस्थान में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के बौद्धिक एवं श्रवण दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और समूह प्रस्तुतियों ने न सिर्फ माहौल को उत्साह से भर दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास, मेहनत और सीखने की लगन को भी उजागर किया। संस्थान के सचिव दिनेश प्रताप सिंह का स्वागत बच्चों ने एक विशेष नृत्य प्रस्तुति से किया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। दोनों अतिथियों ने मंच से बच्चों की कला और प्रतिभा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि चेतना संस्थान विशेष बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण और संस्कारों से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है बाल दिवस के अवसर पर संस्थान परिसर में बच्चों के लिए कई निःशुल्क मनोरंजक स्टॉल लगाए गए थे। पेंटिंग, क्राफ्ट, खेल, पजल गेम्स, रंग भरने की गतिविधियाँ और अन्य रचनात्मक खेलों में बच्चों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। माता-पिता और शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। सचिव दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:16 pm

विश्व मधुमेह दिवस पर 'मिशन मधुहारी' कैंप:मधुमेह के मरीजों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का दिया संदेश

झालावाड़ में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए गए। ये शिविर जिले के एनसीडी क्लिनिकों, एसआरजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लगाए गए। इन शिविरों में लाभार्थियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और सामान्य स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया। मरीजों को आवश्यक परामर्श, गुणवत्तापूर्ण जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। एसआरजी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर के संचालन में डॉ. पिंकी शर्मा, डॉ. शुभम पाटीदार और डॉ. सुभाष चंद्र सहित अन्य चिकित्सकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। नर्सिंग स्टाफ राजमल, नावेद और हर्षित ने जांच, रिकॉर्ड अपडेट और दवा वितरण का कार्य संभाला। काउंसलर श्यामलाल माली ने मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श और जागरूकता संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर 'मिशन मधुहारी' कैंप का आयोजन किया गया। इसमें टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक किया गया। अस्पताल में मधुमेह और इससे होने वाली अन्य बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को गैर-संचारी रोगों से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका बताया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:15 pm

संविदा कर्मियों के सहारे चल रहा था BSA ऑफिस:डीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल, कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, वेतन रोकने का आदेश

कन्नौज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में लेखाधिकारी सहित कई अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। परिसर में केवल संविदा कर्मचारी सुबोध कुमार अवस्थी, पीयूष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप, अशोक कुमार, आदिल और अब्दुल शकिर ही अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। जिलाधिकारी ने इस स्थिति को 'अत्यंत आपत्तिजनक' बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में समय पर उपस्थिति और उत्तरदायित्व का पालन अनिवार्य है। इस तरह की लापरवाही सरकारी कार्यों में बाधा डालती है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि उपस्थित संविदा कर्मचारियों को छोड़कर कार्यालय के सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का 14 नवंबर 2025 का वेतन अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहाकि अधिकारी और कर्मचारी समय से ऑफिस पहुंचे और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराएं। विभागीय कामकाज भी समय पर पूरे करें। लापरवाही मिलने पर बक्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:15 pm

उज्जैन में 24वां राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह:रुद्राष्टकम् पर शिव-वंदना की प्रस्तुति; समारोह में कला, संस्कृति और साहित्य का संगम

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित 24वें राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल, कालिदास अकादमी, उज्जैन में हुआ। उद्घाटन सत्र में नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के संभागों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा भाव-भंगिमा के साथ मनोरम नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलगुरु प्रो. बालकृष्ण शर्मा और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन एवं कालिदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। स्वागत-गीत की प्रस्तुति शेफाली चतुर्वेदी और वैभवी पेंढारकर ने दी। प्रतिभा संगीत कला संस्थान की वैदही पंड्या द्वारा, प्रतिभा रघुवंशी ‘एलची’ के निर्देशन में रुद्राष्टकम् पर शिव-वंदना की नृत्यमय प्रस्तुति दी गई। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि शालेय कालिदास समारोह में प्रदेश के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए लालायित रहते हैं। महाकवि कालिदास के साहित्य से ही भारत विश्व गुरु के रूप में अपनी छवि स्थापित करने की ओर अग्रसर है। कल नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता शनिवार को सुबह 9 से 11 बजे तक विभिन्न संभागों से आए विद्यार्थियों की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की श्लोक-पाठ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 11 बजे से वरिष्ठ वर्ग की नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता अंतर्गत प्रतिभागी विद्यार्थियों के चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:15 pm

सीतापुर में बिहार जीत का जश्न, जमकर आतिशबाजी:भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- जनता ने दिया आशीर्वाद, विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा

सीतापुर में बिहार विधानसभा के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिले की भाजपा टीम ने जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया। पार्टी कार्यालय सहित शहर के मुख्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भाजपाइयों ने आतिशबाजी और पटाखे छोड़कर खुशियों का इजहार किया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने स्वयं मिठाई खिलाकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को मिला यह जनादेश जनता के भाजपा पर बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। जिलाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय केवल जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि “मगध सहित पूरे बिहार में एनडीए ने विपक्ष का सूफड़ा साफ कर दिया है। यह परिणाम बताता है कि जनता विकास, सुशासन और स्थिरता को चुन रही है।” उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भी जनता भाजपा की नीति और नीयत पर लगातार भरोसा जता रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का जनादेश मिलेगा और प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा। जिलाध्यक्ष ने बिहार की जनता को महान बताते हुए उन्हें इस व्यापक जनादेश के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति को नकारते हुए विकास और राष्ट्रवाद को चुना है। इसी प्रकार उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से भी आगामी चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में जिले के सभी मंडलों से आए भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:14 pm

एसपी ऑफिस परिसर में युवक ने जहरीली दवा खाई:बोला- पत्नी से नौकरी वाले की शादी कराना चाह रहा ससुराल पक्ष; तलाश करने दबाव

राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर शुक्रवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी से भर गया, जब ग्राम डाबड़ी निवासी अरुण पिता सुरेश चन्द्र ने शिकायत आवेदन देते-देते वहीं पर कीटनाशक दवा पी ली। घटना एसपी ऑफिस के मुख्य परिसर में हुई, जहाँ अरुण कुछ देर पहले ही अपनी पारिवारिक समस्या को लेकर पहुंचा था। युवक जमीन पर गिरते ही पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उल्टी करवाकर पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। मामले की जानकारी के अनुसार अरुण ने बताया कि उसकी पत्नी बगड़िया खेड़ी (थाना मलावर) में मायके वालों के पास है और पिछले कई महीनों से उसे पत्नी व बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा। अरुण का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उस पर जबरन तलाक का दबाव डाल रहे हैं, ताकि उसकी पत्नी की शादी किसी नौकरी वाले व्यक्ति से कराई जा सके। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। एसपी ऑफिस से तुरंत खुजनेर और मलावर थाना पुलिस को सूचना भेजी गई है। आवेदन में लिखे आरोपों की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। अरुण का अस्पताल में इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:14 pm

बेटी का रिश्ता देखने जा रहे पिता की मौत:एटा में मैक्स पिकअप ने मारी टक्कर, बेटा और रिश्तेदार घायल

एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बेटी का रिश्ता देखने जा रहे एक पिता की मौत हो गई। देवकरनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें पिता की जान चली गई और पुत्र व एक रिश्तेदार घायल हो गए। सूचना मिलने पर जलेसर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल पिता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार, सकरौली, एटा निवासी सुरेश (50 वर्ष) अपने बेटे राकेश (25 वर्ष) और रिश्तेदार विकास पुत्र वीरपाल के साथ एक ही बाइक पर सासनी जा रहे थे। वे अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में सुरेश की मौत हो गई, जबकि राकेश और विकास घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। टक्कर मारने के बाद मैक्स पिकअप का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि वे अपने पिता के साथ बहन के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मैक्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनके पिता की मौत हो गई। जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को जलेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:14 pm

बांसवाड़ा भाजपा कार्यालय में बिहार जीत पर जश्न:जिलाध्यक्ष बोले- बिहार का जनादेश मोदी-नीतीश, विकास और सुशासन की जीत बताया

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की शानदार जीत के बाद बांसवाड़ा भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और नारों के बीच जमकर खुशी मनाई गई। जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने कहा कि बिहार का जनादेश मोदी-नीतीश। NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनहितकारी नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। बांसवाड़ा भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन की जीत पर जोरदार उत्सव मनाया गया। कार्यकर्ता सुबह से ही उत्साहित थे और परिणाम स्पष्ट होते ही माहौल जयघोषों से गूंज उठा। जय श्री राम और भारत माता की जय से गूंजा परिसर जैसे ही NDA को बहुमत मिलने की पुष्टि हुई, कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए विजयी माहौल बना दिया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता नाचने लगे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह साझा किया। आतिशबाजी ने जश्न को और भव्य बना दिया। वरिष्ठ पदाधिकारी रहे उपस्थित, कार्यकर्ताओं में उत्साह जश्न में भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष मणिलाल गुर्जर, महामंत्री किरण जोशी, एडवोकेट जयपाल सिंह डाबी, सुबोध मालोत, मिलन पंड्या, कन्हैया लाल भौई, दीपक जोशी, पीयुष जैन, शीतल भंडारी, योगेश दीवाकर, पमा पहलवान और मनोहर व्यास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनादेश को बताया विकास और सुशासन की जीत जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने कहा कि बिहार में NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनहितकारी नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। उन्होंने इसे विकास और सुशासन की बड़ी जीत बताया। देर शाम तक कार्यकर्ताओं का उत्साह जारी रहा और कार्यालय का माहौल दीपावली की तरह रोशन बना रहा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:14 pm

वाधवानी एआई ने टीबी एआई सॉल्यूशन पेश किया:तकनीक से मिलेगा समय पर इलाज, टीबी मरीजों को मिलेगा फायदा

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र की प्रमुख संस्था वाधवानी एआई ने ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के निदान और उपचार को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 'टीबी एआई सॉल्यूशन' नामक एक नया समाधान पेश किया है। इसी क्रम में संस्था ने जिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की। कार्यशाला में जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि एआई तकनीक का सही उपयोग मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने टीबी मरीजों के फॉलोअप को अत्यंत आवश्यक बताया, जिससे उपचार में आने वाली बाधाओं को दूर कर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। जिला टीबी अधिकारी डॉ. साजिद खान ने जिले में टीबी नियंत्रण के क्षेत्र में अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तकनीक के उपयोग से उपचार प्रक्रिया अधिक आसान और प्रभावी बनी है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर मरीज को सही समय पर दवा, जांच और विभागीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। टीबी अभी भी देश और प्रदेश में एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है, जो हर साल बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करती है। ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में समय पर जांच और उपचार न मिल पाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में वाधवानी एआई का यह अभिनव समाधान टीबी नियंत्रण प्रयासों को मजबूती देने में अहम योगदान देगा। कार्यशाला में यह रहे मौजूद कार्यशाला में सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रत्येक ब्लॉक से 3 सीएचओ एवं जिला स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी, आईईसी, आशा, पीपीएम एवं फिल्ड कार्मिक सहित वाधवानी एआई से टेक्निकल एक्सपर्ट नेशनल ऑफिस डॉ. मीना चौहान, आकांक्षा टिक्कू, अनिमा रावत, स्टेट प्रोग्राम लीड राजस्थान वाधवानी एआई प्रफुल्ल शर्मा, चयनिका सैकिया टीम ने कार्यशाला में सभी को टीबी के खिलाफ खांसी (कैट), टीबी के प्रतिकूल परिणाम को लेकर जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:12 pm

हाईकोर्ट की प्रदर्शनकारी PU स्टूडेंट्स को दोटूक:पहले 7 दिन पढ़ाई करो, इसके बाद मामला देखेंगे, यूनिवर्सिटी का काम एजुकेशन देना

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के चुनाव का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। पूर्व सीनेटर हरप्रीत सिंह दुआ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याची समेत प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने मामले पर सख्त टिप्पणी भी की। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा- पंजाब विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का चुनाव के लिए बलिदान नहीं दिया जा सकता। स्टूडेंट को पहले 7 दिन पढ़ाई करनी चाहिए। चीफ जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई कर रही है। मामले में चीफ जस्टिस ने कहा, “हम एक शैक्षणिक संस्था की बात कर रहे हैं या राजनीतिक संस्था की?” कोर्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा देना है और यह मकसद धीरे-धीरे पीछे छूटता दिखाई दे रहा है। अब पढ़िए हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में क्या कहा... याचिकाकर्ता की मामले में 3 बातें... केंद्र सरकार ने भंग किया था सीनेटकेंद्र सरकार की तरफ से 28 अक्तूबर को नोटीफिकेशन जारी कर सीनेट और सिंडिकेट को भंग कर दिया था। इसे लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया, मगर अब छात्र संगठन जल्द से जल्द सीनेट चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से चुनाव का आश्वासन भी दिया गया है। लेकिन स्टूडेंट लिखित में जल्द चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं। इसी को लेकर तीन बार के सीनेटर हरप्रीत सिंह दुआ ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:12 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च:जशपुर में एकता और अखंडता का संदेश दिया गया, सांसद राधेश्याम राठिया हुए शामिल

जशपुर जिले में भारत रत्न और देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'यूनिटी मार्च' का आयोजन किया गया। यह मार्च आज संपन्न हुआ। यह रैली ग्राम बंदरचुआं चौक से शुरू होकर बगिया होते हुए मुख्य मार्गों से मैनी नदी पार कर ग्राम दोकड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुई। इस मार्च का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देना था। मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को किया स्मरण समापन समारोह में सांसद राधेश्याम राठिया ने सरदार पटेल को देश की एकता का आधारस्तंभ बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद रियासतों का भारत में विलय कर उन्होंने भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पटेल की नीतियां आज भी देश को मार्गदर्शन देती हैं। महान पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल छोटे से किसान परिवार से ताल्लुक रखते हुए देश सेवा में आगे बढ़े। भारत को एकजुट करने पूरी ताकत झोंक दी। सांसद ने सरदार पटेल के संघर्षों और देश प्रेम पर प्रकाश डालकर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बगिया के हाई स्कूल में विद्यार्थियों और आमजनों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई। साथ ही स्वयं और अपने आसपास के लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया। राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का दिया संदेश कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस यूनिटी मार्च में जनसहभागिता बेहद उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सोच ने भारत के प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी, जिसे आज भी आदर्श के रूप में देखा जाता है। वहीं, एसएसपी शशि मोहन सिंह ने युवाओं को सामाजिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:12 pm

बुरहानपुर में बालिकाओं को गुड टच, बैड टच पर जानकारी:बाल दिवस पर स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर में बाल दिवस के अवसर पर शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम चांदनी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मनकक्ष विभाग ने बालिकाओं की सुरक्षा, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं को गुड टच, बैड टच, स्वयं की सुरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत स्वच्छता और भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गई। उन्हें सिखाया गया कि किसी भी असहज स्पर्श पर तुरंत 'नहीं' कहें और विश्वसनीय व्यक्ति से इस बारे में बात करें। मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने हेतु भावनाओं को व्यक्त करने, आवश्यकता पड़ने पर सहायता मांगने और सकारात्मक सोच बनाए रखने पर जोर दिया गया। बालिकाओं को 'मनहित' ऐप और टेली मानस हेल्पलाइन 14416 की विस्तृत जानकारी भी दी गई, ताकि वे जरूरत पड़ने पर मदद ले सकें। इस पहल के तहत, कार्यक्रम में उपस्थित टीम ने बालिकाओं का मानसिक परीक्षण किया और उन्हें व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड, एएनएम हेमलता गौर, आशा कार्यकर्ता और आश्रम अधीक्षक श्रीमती रेखा राठौड़ मौजूद थीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बालिका को सशक्त, सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाना है, ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:11 pm

किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष मैनपुरी पहुंचे:लोगों ने किया स्वागत, किसानों की समस्याओं पर चर्चा

भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह हाल ही में मैनपुरी पहुंचे। यहां जिला कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष दीपक चौहान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान संगठन की मजबूती और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह मैनपुरी पहुंचने के बाद फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुए। उन्होंने जिला कार्यकारिणी से संगठन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब से दीपक चौहान जिला अध्यक्ष बने हैं, तब से पूरे जिले में संगठन का विस्तार हुआ है और अधिक से अधिक पदाधिकारी जोड़े गए हैं। उनके नेतृत्व में अधिकारियों के साथ भी सभी कार्य पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान में संगठन 'रीढ़ की हड्डी' साबित हो रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ठाकुर दीपक चौहान, वीके सिंह, अतुल ठाकुर (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), प्रभात कुशवाहा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), पूजा यादव, आकाश वर्मा, एक लाख चंदन, कृष्णकांत दुबे, अरविंद चौहान, कन्हैया कुलश्रेष्ठ, पूनम राठौर सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:10 pm

जैसलमेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं अंता जीत पर ने मनाया जश्न:पटाखे फोड़कर बांटी मिठाई; पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद बोले- यह अंता की जनता की जीत

जैसलमेर में अंता उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता सुबह से ही जुटना शुरू हो गए और परिणाम स्पष्ट होते ही माहौल जश्न में बदल गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। कार्यालय परिसर कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा- ये अंता की जनता की जीत है। सरकार काम नहीं कर रही है। अब ये सबक जनता ने सिखाया है और सरकार को अब बचे हुए 3 सालों में जनता के काम करना चाहिए। कांग्रेस ने जश्न मनाया, मिठाइयां बांटी जैसलमेर शहर में हुए जश्न का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम कांग्रेस की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। तंवर ने कहा कि अंता में जनता ने साफ संदेश दिया है कि वे कांग्रेस पर भरोसा करती है और यह उपचुनाव पार्टी के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस के लिए सकारात्मक संकेत है और आने वाले चुनावों में संगठन को मजबूती देगी। जनता ने सरकार को सन्देश दिया- शाले मोहम्मद इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सालेह मोहम्मद ने कहा कि अंता उपचुनाव का नतीजा जनता का संदेश है कि वर्तमान सरकार जनता से दूर हो चुकी है। “यह जीत कांग्रेस की नहीं, बल्कि अंता की जनता की जीत है। सालेह मोहम्मद ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, “लोगों के काम हो नहीं रहे, जनता त्रस्त है। जनता ने सरकार को आइना दिखाया है। यह परिणाम सरकार के लिए सबक है कि बचे हुए तीन सालों में जनता के काम प्राथमिकता से करे।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ रही है और आगे भी लोगों की समस्याओं को मजबूती से उठाती रहेगी। सालेह मोहम्मद ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और अंता ने इसका संकेत दे दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद जश्न में बड़ी संख्या में युवा, महिला कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर जीत का उत्सव मनाया और भविष्य में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंता की जीत ने ऊर्जा बढ़ाई है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:10 pm

बंद मकान से नगदी, ज्वेलरी और सामान चोरी:आगरा गया था परिवार, दीवार फांद कर अंदर घुसे चोरों ने किया हाथ साफ

चूरू शहर के वार्ड 32 में शिवालय के पीछे स्थित एक बंद मकान में चोरी हो गई। परिवार दो दिनों से पारिवारिक कार्यक्रम में आगरा गया हुआ था। चोरों ने इस दौरान घर को निशाना बनाया और नगदी, ज्वेलरी सहित घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पहले घर की आगे की दीवार फांदी और अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य गेट के कुंडे और ताले तोड़े। घर के अंदर दाखिल होकर चोरों ने कमरों की तलाशी ली। अलमारी के गेट को तोड़ने के लिए काफी जोर लगाया गया, जिससे उसका ताला टूट गया और लकड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। कमरों और अलमारियों में कपड़े, कागजात और बर्तन चारों ओर बिखरे पड़े थे। घरवालों ने बताया कि चोर नगदी, कुछ कीमती ज्वेलरी, साड़ियां, बर्तन और अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। मौके की स्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि चोरों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:09 pm

एसपी ने परेड सलामी ली, पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी:बोले- फिट रहने के लिए योग करें, नशे से दूर रहे

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जनरल परेड की सलामी ली। परेड में 150 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। एसपी ने कहा कि परेड से अनुशासन आता है, इसलिए नियमित रूप से परेड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परेड में निर्धारित यूनिफॉर्म ही धारण करें और अपनी वेशभूषा बेहतर रखें। एसपी राय ने परेड का निरीक्षण किया और अच्छे टर्न आउट वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से स्कॉट ड्रिल कराई गई। इसके बाद, एसपी ने जिले के शासकीय चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया, जिसमें पीए सिस्टम, सायरन, वायरलेस, बलवा ड्रिल सामग्री और मैकेनिकल सामग्री टूल किट आदि को चेक किया गया। जिले के पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एसपी ने पुलिस लाइन के उमंग गार्डन में एक पुलिस सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और पुलिस लाइन का संपूर्ण बल उपस्थित था। सम्मेलन में उठी खस्ताहाल मकानों की समस्या पुलिस सम्मेलन में पुलिस लाइन से संबंधित बाउंड्रीवाल निर्माण, खराब रोड, पुराने मकान की मरम्मत और शासकीय आवास आवंटन संबंधी समस्याएं रखी गईं। एसएएफ के लिए मेस की व्यवस्था की बात कही गई। साथ ही, स्वस्थ रहने के लिए योग, अनुभागवार खेल प्रतियोगिता पुलिस लाइन में कराने, मनोरंजन कक्ष स्थापित किए जाने का सुझाव दिया गया। एसपी ने अधीनस्थों को सुधार के निर्देश दिए। इन समस्याओं पर भी दिया गया जोर एसपी ने शासकीय मकान आवंटन के संबंध में 30 प्रतिशत उपलब्ध होने पर पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किए जाने की बात कही गई। थाना प्रभारियों को उनके कर्मचारियों के मेडिकल और यात्रा भत्ता के बिल भुगतान के लिए समय पर कार्यालय भेजने हेतु बताया गया। कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नशा का सेवन न करने की बात कही गई। आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों को क्रम से अवकाश पर छोड़ने के लिए थाना प्रभारियों को बताया गया, क्योंकि समय पर अवकाश न मिलने से तनाव की स्थिति निर्मित होती है। कर्मचारियों के अच्छे कार्य के लिए इनाम प्रतिवेदन समय पर भेजने के लिए निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:09 pm

बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी:जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने के प्रभावी तरीके सिखाए

किशनगढ़बास में इब्तिदा संस्था ने किशोरी शिक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दौंगड़ा और पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खानपुर मेवात में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाना, सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने के प्रभावी तरीके सिखाना था। दौंगड़ा स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 38 किशोरियों ने हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक हरिसिंह चौधरी और स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। प्रशिक्षक टीम ने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के बुनियादी दांव-पेच, आवश्यक सुरक्षा तकनीकें, सतर्क रहने के तरीके और आपात स्थिति में उपयोगी साधनों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न व्यायामों और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खानपुर मेवात में हुए सत्र में 91 किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाध्यापक संतोष कुमारी यादव और समस्त स्कूल स्टाफ ने प्रशिक्षण के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान किशनगढ़बास पुलिस प्रशासन से रेखा और पूनम ने स्टूडेंट्स को सुरक्षा, सावधानी, साइबर जागरूकता और महिला हेल्प डेस्क से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बच्चों को कठिन परिस्थितियों में पुलिस से बिना झिझक मदद लेने और एक जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया। प्रशिक्षण का संचालन गोल्ड मेडलिस्ट स्नेहा सिंघल ने किया, जिन्होंने स्टूडेंट्स को विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का सरल, प्रभावी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उनका मार्गदर्शन स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणादायक रहा। इब्तिदा की टीम से वृहस्पति, तारा जोशी और सरोज यादव ने कार्यक्रम के समन्वय और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर स्टूडेंट्स ने आत्मरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। इब्तिदा द्वारा की गई यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:09 pm

कौशांबी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार जीत का जश्न मनाया:जिलाध्यक्ष बोले- मोदी के कुशल नेतृत्व पर जनता ने विश्वास दिखाया

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद कौशांबी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जश्न मनाया गया। शुक्रवार शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-ताशे बजाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि यह जीत बिहार की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने एनडीए की जनसेवा, गरीब कल्याण, विकसित भारत और जनकल्याण की प्रभावशाली नीतियों को भी जीत का कारण बताया। मौर्य ने कहा कि यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए बिहार की जनता, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, संजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, अरविंद द्विवेदी, जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, कमल कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी, कविता पासी, वरिष्ठ भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य, हुबलाल दिवाकर, डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल, मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू और सोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू सहित कई मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:06 pm

लखनऊ में पति ने पत्नी को जंगल ले जाकर पीटा:फिर तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी; पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

लखनऊ में निकाह में दहेज कम मिलने से नाराज पति ने पहले पत्नी को प्रताड़ित किया, फिर उसे घुमाने के बहाने जंगल ले गया। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद अपने चार दोस्तों की कार में वह महिला को जबरन बैठाने लगा। विरोध करने पर पति ने बेरहमी से पिटाई की और मौके पर ही तीन तलाक दे दिया। बाद में उसने दूसरी शादी भी कर ली। शिकायत मिलने पर गुडम्बा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाका क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 2019 में गुडम्बा के पैकरामऊ निवासी सद्दाम से हुआ था। शादी का एक साल तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति घरवालों के बहकावे में आकर मारपीट करने लगा और दहेज की मांग बढ़ा दी। पीड़िता का आरोप है कि सद्दाम घर खर्च के लिए भी उससे पैसे मांगता था। महिला ने बताया कि एक दिन सद्दाम उसे घुमाने के बहाने कार से जंगल की ओर ले गया। वहां पहले से मौजूद उसके तीन दोस्तों की कार में वह उसे जबरन बैठाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर सद्दाम ने उसकी पिटाई की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद उसने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता का कहना है कि महिला थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने डाक पैड के जरिए अधिकारियों व प्रशासन को पत्र भेजा, जिसके बाद गुडम्बा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:06 pm

धौलपुर बाल संप्रेषण गृह में बाल दिवस कार्यक्रम:प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट नीतू ने बच्चों को दिए प्रेरणादायक संदेश

धौलपुर के बाल संप्रेषण गृह में 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान की पालना में तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। किशोर न्याय बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट नीतू ने बच्चों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, स्वच्छता और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए। मजिस्ट्रेट ने बच्चों के अधिकारों, दायित्वों और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बाल श्रम, बाल अपराध और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्हें स्नेह, प्यार और समान अवसर देने तथा अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बाल दिवस यह सिखाता है कि बच्चों की हंसी, उनका खेलना-कूदना और उनका पढ़ना-लिखना ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार है। बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से गहरा स्नेह रखते थे और मानते थे कि आज के बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं। बच्चों के प्रति उनके इस प्रेम के कारण ही उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहा जाने लगा। भारत में बाल दिवस की शुरुआत 20 नवंबर 1956 को हुई थी, जब इसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित यूनिवर्सल चिल्ड्रन्स डे के रूप में मनाया जाता था। पंडित नेहरू के निधन के बाद, 27 मई 1964 को, उनकी जयंती यानी 14 नवंबर को भारत का राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित किया गया। तब से हर साल यह दिन बच्चों को समर्पित किया जाता है। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड की ओर से सदस्य राकेश परमार, अजय कुमार, महेन्द्रसिंह, अधीक्षक मुरारीलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक संजय सिंह, काउंसलर उषा यादव और केयर टेकर राकेश कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:06 pm

गोविंदपुरा क्षेत्र में कल 4 घंटे बंद रहेगी बिजली:सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जीएसएस पर होगा रखरखाव कार्य

ब्यावर के गोविंदपुरा क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी गोविंदपुरा जीएसएस और संबंधित लाइनों पर आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस शटडाउन से गोविंदपुरा जीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। इनमें 11 केवी सेंदड़ा रोड फीडर, 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 केवी सिरोला फीडर, 11 केवी केंद्रीय स्कूल फीडर, 11 केवी PHED फीडर और 11 केवी जालियां फीडर शामिल हैं। इन फीडरों से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बंद या प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। विभाग ने सभी प्रभावित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:05 pm

नरसिंहपुर के स्कूलों में मनाया बाल दिवस:छात्राें के साथ शिक्षक-पेरेंट्स ने भी दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां; प्रिंसिपल ने दिया प्रेरक संदेश

नरसिंहपुर के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राें के साथ शिक्षक और अभिभावकों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेकर पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बनाए रखा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद शिक्षकों और अभिभावकों ने नृत्य, गीत और द्वय-गीत जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने विद्यालय और अभिभावकों के संबंधों को और मजबूत किया। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दिए प्रेरक संदेश समारोह में प्रधानाचार्य फादर वर्गीज, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर शीजा और केजी प्रभारी सिस्टर एंजेलिन उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक संदेशों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उज्ज्वल भविष्य को प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन हबीब खान और कंचन मुद्गल ने किया। अंत में प्रज्ञा शर्मा ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:04 pm

सहारनपुर नगर निगम ने 6 दुकानें सील की:छह किरायेदारों पर 37 लाख से अधिक था किराया बकाया

सहारनपुर नगर निगम ने बकाया वसूली अभियान को तेज करते हुए शुक्रवार को जनमंच परिसर में स्थित अपनी छह दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों के किरायेदार लंबे समय से किराया नहीं जमा कर रहे थे। जिसके कारण निगम पर 37,12,362 रुपए का बकाया हो गया था। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनमंच परिसर में प्रभुजी की रसोई वाले कैंपस में स्थित इन दुकानों के किरायेदारों को कई बार नोटिस और उसके बाद डिमांड नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बकाया किराया जमा नहीं किया। अंततः शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए निगम की राजस्व टीम ने सभी छह दुकानों को सील कर दिया। 9-9 लाख रुपए से अधिक का किराया बकाया उन्होंने बताया कि दुकान संख्या 11 के किरायेदार अशोक कुमार टोनी पर 1,09,955 रुपए बकाया थे। दुकान संख्या 12 के किरायेदार राजकुमार पर 1,61,773 रुपए का बकाया था। दुकान संख्या 16 के किरायेदार सुरेंद्र कुमार पर 7,36,359 रुपए बकाया थे। दुकान संख्या 17 के किरायेदार राजीव कुमार, दुकान संख्या 18 की किरायेदार श्रीमती विभा और दुकान संख्या 21 के किरायेदार नवनीश कुमार मित्तल इन तीनों पर 9-9 लाख रुपए से अधिक का बकाया किराया चल रहा था। दुकान सील करने की कार्रवाई में कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ कर संग्रहकर्ता आशीष, राजस्व निरीक्षक मनीष चौहान सहित नगर निगम की राजस्व टीम मौजूद रही।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:04 pm

जजपा की झज्जर हलका कार्यकारिणी गठित:कंवरभान बने अध्यक्ष, 18 पदों पर हुई नियुक्तियां, 18 सदस्य भी बनाए

जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा के झज्जर जिले में हलका झज्जर के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। पार्टी ने कुल 36 कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और सदस्य शामिल हैं।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व डॉ. अजय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला के मार्गदर्शन में यह संगठनात्मक विस्तार किया गया है। नई कार्यकारिणी में कंवरभान उर्फ मिन्टू ठेकेदार को हलका प्रधान बनाया गया है। इसके अतिरिक्त भरपूर सिंह व धर्म सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सविन पंघाल, धर्मवीर सिंह जाखड़, अनूप सिंह व सूबेदार बलवान सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। हर्षित को प्रधान महासचिव तो नरेश, आजाद सिंह और सुभाष शर्मा को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पार्टी में 18 सदस्यों की भी हुई नियुक्तिइसके अलावा जगबीर, रामनिवास, जयप्रकाश, अजय व मयंक कादियान को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। नवीन कुमार कोषाध्यक्ष और सुमित कुमार को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी में 18 सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जिनमें सुमित कुमार, सुरेन्द्र जांगड़ा, राजेश, नवीन, सुरेश, मनोज, केहर सिंह, अशोक, दलबीर, सत्यवान, सोमबीर, नफेसिंह, दलपत, श्रीपाल, अशोक, धनराज, सोनू, संदीप और उमेश शामिल हैं।पार्टी ने बताया कि यह विस्तार संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:04 pm

हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 12वीं में अंक सुधार की तिथि:5 दिसंबत तक कर सकते हैं आवेदन, 1990 से 2024 के बीच उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को दिया मौका

हरियाणा बोर्ड ने 12वीं में अंक सुधार की डेट बढ़ाई 30 साल पहले पास हुए स्टूडेंट्स को भी मौका: 10 हजार रुपए लगेगी परीक्षा शुल्क हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 1990 से मार्च 2024 के बीच सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक और मुक्त स्कूल ) की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को अंक सुधार का एक खास अवसर दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर और सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि इस अवधि में पास हुए सभी विद्यार्थी एक या दो विषयों में अपने अंक सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैसे करें आवेदन? इच्छुक छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उन्हें अपने पहले के पास सर्टिफिकेट की सत्यापित कॉपी (राजपत्रित अधिकारी या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के प्राचार्य से) अपलोड करनी होगी। 10 हजार रुपए लगेगी परीक्षा शुल्क साथ ही, आवेदन के साथ 10 हजार रुपए का परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:03 pm

बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन:जनजातीय गौरव वर्ष के तहत स्कूली छात्रों को दी आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की जानकारी

कोटपुतली में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 'जनजातीय गौरव वर्ष' के तहत एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुए इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में भगवान बिरसा मुण्डा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को दर्शाया गया। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं और उत्पादों की जानकारी भी प्रदान की गई।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:02 pm

पंचकूला अस्पताल से ऑक्सीजन लाइन चोरी आरोपी गिरफ्तार:2 बार कर चुका था चोरी, अस्पताल परिसर में करता था मजदूरी

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने सेक्टर-6 स्थित सामान्य नागरिक अस्पताल में हुई मेडिकल उपकरण चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया, वहां से न्यायिक हिरासत भेजा गया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के अनुसार सामान्य नागरिक अस्पताल प्रशासन ने 10 नवंबर को थाना सेक्टर-7 में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया कि अज्ञात शख्स ने अस्पताल परिसर से ऑक्सीजन और वैक्यूम पाइप लाइन चोरी कर ली है। शिकायत में दर्ज घटना से चार दिन पहले अस्पताल के डी-ब्लॉक की तीसरी मंजिल से भी इसी प्रकार का मेडिकल उपकरण चोरी हुआ था।अस्पताल में करता था मजदूरी आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र ललन मूल निवासी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार खड़क मंगोली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अस्पताल परिसर में मजदूरी का कार्य करता था और इसी दौरान उसने अस्पताल के संवेदनशील हिस्सों में रखे उपकरणों व पाइप लाइनों की जानकारी एकत्र कर चोरी करने का मौका तलाशा। आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने बताया कि आरोपी अस्पताल की गतिविधियों और कम सुरक्षा वाले स्थानों को भली-भांति जानता था जिसके कारण उसने चोरी को बेहद सावधानी से अंजाम दिया।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:02 pm

सोनीपत में पिता-पुत्र हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:पुराने मामले में कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे; चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

हरियाणा पुलिस के “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” अभियान के तहत सोनीपत पुलिस ने खरखौदा में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या करने के मामले में चौथे और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्ण निवासी थाना कलां, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह (IPS) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के अंतर्गत, पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह (IPS, ADGP) के आदेश और पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के मार्गदर्शन में SUAG यूनिट सेक्टर-7 सोनीपत की टीम ने यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता बुधराम निवासी गोपालपुर, जिला सोनीपत ने 24 अक्तूबर को थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि उसके पोते मोहित की जगनदास निवासी खरखौदा के साथ पुरानी रंजिश थी। मोहित का नाम जगनदास के बेटे नितिन की हत्या के मामले में आया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी चल रही थी। इसी रंजिश के चलते 29 अक्तूबर 2024 को जगनदास के भतीजे राहुल, सन्नी उर्फ सांडा और अंकुश निवासी गढ़ी सिसाना ने मोहित पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। इस संबंध में थाना खरखौदा में मुकदमा नंबर 624 दिनांक 29-10-2024 दर्ज किया गया था। बाद में दोनों पक्षों में पंचायत के माध्यम से समझौता हो गया था। पिता-पुत्र की हत्या की वारदात 24 अक्तूबर 2025 को मोहित और उसके पिता धर्मबीर सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे। थाना कलां फ्लाईओवर के पास एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दोनों नीचे गिर गए। उसी दौरान स्कॉर्पियो से राहुल, मनीष निवासी हुमायूंपुर (वर्तमान निवासी खरखौदा) और एक अन्य युवक हथियार लेकर नीचे उतरे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से धर्मबीर और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। शिकायतकर्ता बुधराम ने बताया कि यह हमला नितिन की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अब तक की जांच और गिरफ्तारियां अनुसंधान टीम ने पहले ही तीन आरोपियों — देवराज उर्फ दीपक, रोहित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। अब जांच को आगे बढ़ाते हुए उप-निरीक्षक मंदीप के नेतृत्व में टीम ने मुख्य आरोपी कर्ण को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में वारदात की साजिश और अन्य सहयोगियों की भूमिका से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:02 pm

दिल्ली हमले और लुधियाना ग्रेनेड मामले बाद बढ़ेगी सतर्कता:आनंदपुर साहिब शहीदी समारोह में पहली बार लगेंगे एआई एनेबल्ड कैमरे, आईआईटी रोपड़ की टीमों से लिया जा रहा सहयोग

दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट और लुधियाना में मिले ग्रेनेड के बाद श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी समारोह को लेकर पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। पुलिस की तरफ से समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस पहली बार एआई एनेबल्ड कैमरों का इस्तेमाल करने जारी है। जो किसी भी व्यक्ति का चेहरे की फोटो खींचकर डाटाबेस से उसका क्रिमिनल डेटा निकालने के सक्षम है। इसके अलावा ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों का भी इस्तेमाल हो रहा है। यही नहीं आईटीटी रोपड़ का भी विशेष सहयोग लिया जा रहा है। श्री आनंदपुर साहिब में पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की गई है। सुरक्षा प्रबंधों संबंधी जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर 300 से ज्यादा एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे, 10 पीटीजेड कैमरे और 25 एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाए जाएँगे। उन्होंने आगे बताया कि सात ड्रोन टीमें लगातार हवाई निगरानी करेंगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और उसे रोकने के लिए, रोपड़ जिले और उसके आसपास के झपटमारों से संबंधित डेटा को भी चेहरे की पहचान प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है। प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घुड़सवार पुलिस गश्त और स्मार्ट बैरिकेड्स का भी उपयोग किया जाएगा। इस सबके लिए श्री आनंदपुर साहिब में ही उच्च तकनीकों से लैस नियंत्रण कक्ष भी बना दिया गया है। 10000 कर्मियों के हाथ होगी सुरक्षा व्यवस्था विशेष डीजीपी ने बताया कि लगभग 10,000 कर्मियों को एडीजीपी स्तर के नोडल अधिकारी की निगरानी में तैनात किया जाएगा, जबकि सात IG/DIG स्तर के अधिकारी, 22 कमांडेंट, 45 SP और 94 DSP शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए तैनात किए जाएंगे। पूरे पुलिस बल को आयोजन के पैमाने और महत्व के बारे में जागरूक किया गया है ताकि उच्च स्तर की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा सुनिश्चित की जा सके। आईआईटी रोपड़ के सहयोग से बनाया गया ट्रैफिक प्लान यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं को न्यूनतम असुविधा के लिए जिला पुलिस ने आईआईटी रोपड़ के साथ मिलकर पार्किंग स्थलों का वैज्ञानिक मानचित्रण किया है। 101 एकड़ में फैले कुल 30 पार्किंग स्थल, जिनकी वास्तविक समय पर निगरानी की जाएगी, बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, 24x7 शटल सेवाएं श्रद्धालुओं को सभी स्थलों तक पहुंचाएंगी और कुल 10,000 व्यक्तियों की क्षमता वाले तीन टेंट सिटी स्थापित किए जा रहे हैं। राजमार्ग के किनारे एक समर्पित पैदल मार्ग और वाहनों के आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए 60 बाहरी मोड़ और नाके स्थापित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 6:00 pm

मेरठ में अवैध कॉम्प्लेक्सों पर लटकी कार्रवाई की तलवार:इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे ने सुनवाई के बाद फैसला किया सुरक्षित, 15 मिनट चली बहस

अवैध कॉम्प्लेक्सों से जुड़ी जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। करीब पंद्रह मिनट बहस चली, जिसके बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया। याचिकाकर्ता की मानें तो इस फैसले पर शहर में खड़े अन्य 70 से ज्यादा अवैध काम्प्लेक्सों पर कार्रवाई की उम्मीद टिकी है। एक नजर डालते हैं याचिका पर मिशन कम्पाउंड निवासी मनोज चौधरी आरटीआई कार्यकर्ता हैं। वह काफी समय से शहर की समस्याओं को जनहित याचिका के माध्यम से उठाते आ रहे हैं। 1 अगस्त, 2025 को मनोज चौधरी ने दो अवैध कॉम्प्लेक्सों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। 4 अगस्त, 2025 को चीफ जस्टिस कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली। 7 अगस्त को नये सिरे से डाली याचिका4 अगस्त को याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि जब उनके द्वारा शहरभर में इस तरह के अवैध निर्माणों की जानकारी दी जा रही है तो यहां केवल दो निर्माण का जिक्र क्यों किया गया है। इसके बाद कोर्ट ने 7 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी। मनोज चौधरी ने नये सिरे से याचिका तैयार की और शहर के आठ अवैध कॉम्प्लेक्स का विवरण जोड़ते हुए कुल 10 पर सवाल उठा दिए। इन निर्माणों को लेकर उठाए गए सवालजनहित याचिका में पहले पीएल शर्मा रोड पर बनी एक बेकरी और शिवाजी रोड के निर्माणाधीन अस्पताल को शामिल किया गया लेकिन बाद में इसमें बेगमपुल का निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, उदय सिटी का एक कॉम्प्लेक्स, कबाड़ी बाजार का निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, पल्लवपुरम सर्विस रोड पर बनाए गए तीन कॉम्प्लेक्स समेत आठ अवैध कॉम्प्लेक्स शामिल किए गए। सभी नियम विरूद्ध निर्माण किए गए थे। छह तारीख, फिर हुई याचिका पर सुनवाईमनोज चौधरी बताते हैं कि शुरुआत में उनकी जनहित याचिका पर मेरठ विकास प्राधिकरण (MEDA) ने गंभीरता नहीं दिखाई। 11 सितंबर को पहली सुनवाई पर MEDA अधिवक्ता नहीं पहुंचे। इसके बाद कोर्ट ने क्रमश: 18 सितंबर, 25 सितंबर, 9 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और 30 अक्टूबर की तारीख दी लेकिन अधिवक्ता नहीं आए। 7 नवंबर को दोनों पक्षों के अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद रहे लेकिन इस बार चीफ जस्टिस के अनुपस्थित रहने के कारण याचिका कोर्ट नंबर 21 में स्थानान्तरित कर दी गई। इस बार कोर्ट ने अगली सुनवाई की 14 नवंबर तिथि निर्धारित कर दी। कोर्ट में चली 15 मिनट तक बहस शुक्रवार को चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई की। 11:30 बजे सुनवाई शुरु हुई जो करीब 11:50 तक चली। याचिकाकर्ता की तरफ से मौजूद रहे अधिवक्ता सौरभ सिंह ने बहस की। उनके साथ अधिवक्ता अनूप बरनवाल व निशांत कुमार राय ने सहयोगी की भूमिका निभाई। करीब 15 मिनट सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया जो देर शाम सुनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:58 pm

MNIT में इंडियन नॉलेज सिस्टम्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत:भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं को आधुनिक शिक्षा, शोध और नवाचार से जोड़ने की दिशा में उठाया कदम

मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) जयपुर में शुक्रवार को इंडियन नॉलेज सिस्टम्स (आईकेएस) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं को आधुनिक शिक्षा, शोध और नवाचार से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति से समारोह में आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह का माहौल बना। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन से हुई। इसके बाद स्वामी विवेकानंद और देवी सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी ने स्वागत भाषण में बताया- आईकेएस सेंटर का मकसद विभिन्न विषयों को जोड़ते हुए भारतीय परंपराओं और आधुनिक विज्ञान को एक साथ लाना है। इसके बाद डीन (अकादमिक अफेयर्स) ने सेंटर का उद्घाटन किया और आईकेएस बुकलेट जारी की, जिसमें केंद्र के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं का विवरण है। मुख्य अतिथि श्री श्री रविशंकर ने अपने संबोधन में कहा- भारतीय ज्ञान प्रणालियां मन की शांति, जागरूकता और संपूर्ण विकास का आधार हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति से जुड़ी शिक्षा इंसान को मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक मजबूती देती है। कार्यक्रम का समापन डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने गुरुदेव, सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में फैकल्टी, छात्र और स्टाफ सदस्य शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:58 pm

नीलामी में रकम जमा नहीं हुई तो बेदखली आदेश रद्द:हाईकोर्ट ने कहा- ‘जब नींव ही दोषपूर्ण हो, तो उस पर खड़ी इमारत गिर जाती है’

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने 15 साल पुराने एक जमीन नीलामी मामले में ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि यदि नीलामी में अनिवार्य जमा राशि समय पर जमा नहीं की गई है, तो बाद में कितनी भी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं, नीलामी शुरू से ही अवैध (void ab initio) मानी जाएगी। जस्टिस फरजंद अली ने अपने रिपोर्टेबल जजमेंट में चित्तौड़गढ़ कपासन के स्वर्गीय मांगीलाल के कानूनी वारिसों की याचिका पर सुनवाई के बाद वर्ष 2004 की नीलामी, वर्ष 2006 की पुष्टि और वर्ष 2008 में दिए गए कब्जे के आदेश को पूरी तरह से रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब नींव ही दोषपूर्ण हो, तो उस पर खड़ी की गई पूरी इमारत गिर जाती है।​ 32 साल पुराने बैंक कर्ज का मामला मामला 1993 से चल रहा था, जब स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर ने मांगीलाल जैन के खिलाफ कर्ज वसूली का मुकदमा दायर किया। 3 मई 1993 को डिक्री पारित हुई और बैंक ने तहसील कपासन के नवलपुरा में स्थित 38 बीघा 1 बिस्वा कृषि भूमि की नीलामी की कार्यवाही शुरू की। 8-9 अप्रैल 2004 को की गई नीलामी में शांतिलाल जैन ने सबसे ऊंची बोली 6 लाख 201 रुपये की लगाई थी।​ अनिवार्य जमा राशि ही नहीं भरी याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता एस.सी. मालू ने तर्क दिया कि नियम के अनुसार अनिवार्य रूप से बोली राशि का 1/4 हिस्सा तुरंत और नियम 85 के तहत शेष 3/4 हिस्सा 15 दिनों के भीतर जमा करना जरूरी था। लेकिन कोर्ट के खुद के रिकॉर्ड में बार-बार यह दर्ज किया गया कि खरीदार ने वो अनिवार्य राशि जमा नहीं की। 28 अप्रैल 2004, 15 जनवरी 2005 और 2 अगस्त 2005 के आदेशों में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि खरीद राशि जमा नहीं हुई है।​ कोर्ट में पलटती रही स्थिति निचली अदालत ने पहले 7 अप्रैल 2005 को नीलामी की पुष्टि की, फिर 2 अगस्त 2005 को इसे वापस ले ली, और फिर से 2 फरवरी 2006 को दुबारा पुष्टि दे दी। इसके बाद शांतिलाल जैन ने 17 दिसंबर 2007 को ऑर्डर के तहत कब्जा दिलाने के लिए आवेदन किया। 28 जनवरी 2008 को कब्जे का वारंट जारी किया गया, जिसके बाद मांगीलाल के कानूनी वारिसों ने 16 फरवरी 2008 को आपत्ति दर्ज कराई।​ बैंक गारंटी से नहीं होती अनिवार्यता पूरी प्रतिवादी के वकील ने तर्क दिया कि शांतिलाल ने 12 दिसंबर 2000 को 6 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा की थी, जो नकद के समान है। उन्होंने यह भी कहा कि नीलामी की पुष्टि हो चुकी है, सेल सर्टिफिकेट जारी हो चुका है, 19 नवंबर 2007 को सेल डीड रजिस्टर हो चुकी है और 19 फरवरी 2008 को कब्जा भी मिल चुका है। हाईकोर्ट के जस्टिस फरजंद अली ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि CPC में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो पहले जमा की गई या रखी गई राशि को नीलामी को मान्य करने के लिए गारंटी के रूप में मान सके।​ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला कोर्ट ने कहा कि ऑर्डर 21 के नियम 84 और 85 अनिवार्य हैं, न कि सिर्फ निर्देशात्मक। जब कानून कोई काम एक खास तरीके से करने के लिए कहता है, तो उससे हटकर या कोई दूसरा रास्ता अपनाना मना है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जहां नींव ही गलत है, वहां उस पर बनी सभी चीजें जो उस प्रक्रिया से निकली हैं, अपने आप गिर जाती हैं। कोर्ट ने लैटिन कहावत fraus omnia corrumpit (धोखाधड़ी सब कुछ खराब कर देती है) का हवाला देते हुए कहा कि जब प्रक्रिया ही मूल रूप से गलत है, तो उससे पैदा हुए सभी कामों को अवैध हस्तांतरण को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। निचली अदालत का आदेश रद्द 15 जुलाई 2010 को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज नंबर 2, चित्तौड़गढ़ ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि ऑर्डर 21 नियम 95 के तहत कोई कार्यवाही लंबित नहीं है। हाईकोर्ट ने इस आदेश को विकृत और पर्याप्त न्यायिक दिमाग लागू के बिना करार देते हुए पूरी तरह से रद्द कर दिया।​ हाईकोर्ट ने निम्नलिखित निर्देश जारी किए:​

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:58 pm

शहर की अव्यवस्थाओं और जनसमस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग:कांग्रेस ने जताया विरोध, मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

सिंगरौली में जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) ने नगर पालिका निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं और जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को आयुक्त को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीन सिंह चौहान के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में शहर की प्रमुख समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग ज्ञापन में नगर के मुख्य बाज़ार क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति का उल्लेख किया गया है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क सुधार काम जल्द शुरू नहीं किया गया, तो निगम के खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस ने पार्षदों के विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि के असमान वितरण का मुद्दा भी उठाया। पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों को विकास कार्यों के लिए समान राशि नहीं मिल रही है, जिससे विपक्षी वार्ड प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत बताते हुए तत्काल सुधार की मांग की। शहर के कई क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं होने का आरोप तीसरा प्रमुख मुद्दा सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की कमी से संबंधित था। ज्ञापन में बताया गया कि शहर के कई क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं हो रही है और नालियों में गंदा पानी भरा रहता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसे पारदर्शी तरीके से पूरा करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में सिंगरौली ट्रांसपोर्ट नगर की अधूरी सड़क, डी-2 आवासीय क्षेत्र की समस्याएं, वार्ड 36 के भवन-निर्माण कार्य और सड़क अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं का भी विस्तार से उल्लेख किया गया। कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम और जिला प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो पार्टी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:58 pm

आगरा में एनडीए की जीत पर जश्न:प्रचंड जीत पर मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर मनाया जश्न

बिहार के चुनावी नतीजे साफ हो गए हैं और एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है। 243 सीटों के रुझान में एनडीए ने क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत पर यूपी में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। आगरा केंट पर एनडीए की जीत पर आतिशबाजी हुई और भाजपा की जीत पर लडडूओं का वितरण किया गया। भाजपा पार्षद राकेश कनौजिया ने कहा कि बिहार के नतीजों को सुशासन की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार वाली पिक्चर यूपी में भी दिखेगी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़ों पर कार्यकर्ता नाचते-झूमते दिखाई दिए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। एनडीए गठबंधन इस विजय को विकास की जीत बता रहा है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:57 pm

बिहार की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न:जिलाध्यक्ष बोले- बिहार की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया; भारत 2047 में विश्वगुरु बनेगा

बिहार में NDA गठबंधन की हुई जीत का जश्न भाजपा द्वारा प्रदेशभर सहित गुना में भी मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाट रोड स्थित पार्टी कार्यालय से हनुमान चौराहे तक रैली निकाली। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी चलाई। पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हाट रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यह। भाजपा जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यकर्ता हनुमान चौराहे तक आए। यहां जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि पूरे बिहार में सच में बाहर आई है। प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व ने भी बिहार में एक महीने तक मेहनत की है, उनको भी बहुत बहुत धन्यवाद और आभार करते हैं। इस जीत से देश के कोने-कोने में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और विकास की जो चिंता की है, यह जीत उसी का परिणाम है। विकास की योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति, अंतिम नागरिक तक पहुंची हैं, यह जीत उनका प्रतिफल है। बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया है। कांग्रेस और RJD को नकार दिया है। वो कभी EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं, कभी वोट चोरी की बात करते हैं। जनता उनके इस झूठ को समझ गई है। प्रचंड बहुमत से NDA को बिहार की जनता ने जिताया है। यह बहनों की जीत है। उन्होंने भाजपा का परचम लहराया है। वहां की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है। यहां से एक अनुरोध और है कि सभी लोग SIR के काम में जुट जाएं, क्योंकि SIR के तहत ही वहां से फर्जी वोट हटाए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, विधायक पन्नालाल शाक्य, नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, अशोक शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, जिला महामंत्री संतोष धाकड़, महामंत्री चंद्रप्रकाश अहिरवार, उपाध्यक्ष शिवपाल परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। तस्वीरों में देखिए जश्न

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:56 pm

बिहार विस चुनाव जीत पर सागर में BJP का जश्न:दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की, जिलाध्यक्ष बोले-जो जनता की सेवा करेगा, वही देश पर राज करेगा

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ऐतिहासिक जीत का उत्साह सागर में भी देखने को मिला। परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।शहर भर में आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी साझा की। सागर में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर पहुंचे। जहां भाजपा की जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता जमकर झूमे। जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि जो जनता के हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। बिहार की जनता ने एनडीए को अपार आशीर्वाद दिया है। बिहार की यह जीत विकास, सुशासन और स्थिरता के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मिले जनसमर्थन के लिए बधाइयां दी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:56 pm

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में निजी एम्बुलेंस पकड़ी गई:मरीज को निजी अस्पताल ले जाने का प्रयास, चालक हिरासत में

कुशीनगर राजकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार दोपहर निजी एम्बुलेंस और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश शाही ने एक निजी एम्बुलेंस को रंगे हाथ पकड़ा। यह एम्बुलेंस बिना अनुमति एक मरीज को निजी अस्पताल ले जा रही थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुशीनगर के जिला अस्पताल को स्वशासी मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बावजूद, यहाँ अक्सर मरीजों को इलाज और सुविधाओं की कमी के कारण रेफर किया जाता है। निजी अस्पताल संचालक इसी स्थिति का लाभ उठाते हैं। वे अपनी एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज के आसपास खड़ी रखते हैं और मरीजों को गोरखपुर या अन्य निजी अस्पतालों में ले जाते हैं, जहाँ उनसे इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। प्राचार्य डॉ. राकेश शाही ने बताया कि पिछले कई दिनों से दलाल मरीजों को बहकाकर निजी अस्पतालों में ले जा रहे थे। उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी निजी अस्पताल की एम्बुलेंस परिसर में पाई जाती है, तो संबंधित सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक गंभीर हालत वाले बच्चे को उच्च केंद्र रेफर किया गया था। निजी एम्बुलेंस चालक उसे बहकाकर किसी अन्य निजी अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहा था। प्राचार्य की तत्परता के कारण यह नेटवर्क पकड़ा गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की दलाली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 5:56 pm