डिजिटल समाचार स्रोत

जिला प्रशासन ने की नगरीय विकास के कार्यों की समीक्षा:डीएम बोले स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल लेनदेन के लिए किया जाए सक्रिय

आजमगढ़ डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत द्वितीय लोन की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि नगर पंचायत मार्टिनगंज, जहानागंज एवं नगर पालिका बिलरियागंज की अगले माह तक कम से कम 80 प्रतिशत तथा नगर पालिका मुबारकपुर को लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत लोन के द्वितीय किस्त के वितरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं पूर्ण हुआ, तो संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटली लेनदेन के लिए सक्रिय किया जाए। उन्होंने नगर पालिका बिलरियागंज, मुबारकपुर, नगर पंचायत जहानागंज, मार्टिनगंज एवं बुढनपुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया अगले माह तक कम से कम 80 प्रतिशत लेन देन डिजिटल माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जाने का निर्देश स्वनिधि से समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कटघर लालगंज को निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों को आवास की पूरी धनराशि वितरित की जा चुकी है, उसको तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी धनराशि पाने के बाद भी यदि कोई लाभार्थी निर्धारित समय से आवास को पूर्ण करने में लापरवाही करता है तो वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कड़ी ठंड के दृष्टिगत रात्रि के कोई भी व्यक्ति बाहर मिलता है तो उसे रैन बसेरे में शरण दें तथा सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें। गौशाला कि समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाव हेतु गौशाला को चारों तरफ से तिरपाल से ढक दें। केयरटेकर 24 घंटे तैनात रहे। उन्होंने कहा कि जो गोवंश बाहर से ले जाते हैं, उनका तत्काल ईयर टैगिंग कराये। उन्होंने कहा कि गौशाला में नर, मादा, बच्चों एवं बीमार गोवंश को अलग-अलग रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी जानवर की मृत्यु होती है तो उसका प्रॉपर तरीके से निस्तारण कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:05 am

दरोगा ने फर्जी फंसाने को धमकाकर मांगे रुपये:बोला- पैसे दिए रहोगे तो साहब से कहकर उल्टा सीधा कर देंगे, वरना ऐसा ना हो कि गड़बड़ हो जाए

प्रयागराज में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि फायरिंग की एक घटना में युवक को फर्जी तरीके से फंसाने की धमकी देकर दरोगा ने पैसे मांगे। रुपए न देने पर केस में नाम डलवाने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर अफसरों ने प्रारंभिक जांच कराई और आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर दरोगा को निलंबित कर दिया है। फोन कॉल ने खोली दरोगा की पोल आरोपी दरोगा की पहचान विशाल चक्रवर्ती मौर्य के रूप में हुई है, जो वर्तमान में खीरी थाना क्षेत्र में तैनात था। इस मामले में पीड़ित युवक ने दरोगा द्वारा फोन पर की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। बातचीत में दरोगा युवक को यह कहकर डराता सुनाई दे रहा है कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे फायरिंग के मामले में नामजद कर जेल भेज दिया जाएगा। युवक ने यह ऑडियो रिकॉर्डिंग उच्च अधिकारियों को भेज दी। प्राथमिक जांच में आरोप सही ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कौंधियारा से प्रारंभिक जांच कराई। जांच के दौरान आरोपी दरोगा और शिकायतकर्ता दोनों से पूछताछ की गई। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। पूछताछ के दौरान दरोगा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। फोन पर क्या बातचीत हुई, खुद पढ़िए... दरोगा: दरोगा जी बोल रहा हूं, क्या हुआ युवक: सर आज आ जा रहे हैं, सर चले आए थे इलाहाबाद, पैसा मिला नहीं था सर, यहीं इलाहाबाद में पार्किंग में ड्यूटी मिली थी एक 10 हजार की, वही पकड़ लिए हैं शाम को दरोगा: अच्छा युवक: तो दे देंगे सर दरोगा: कब तक काम होगा भाई ये युवक: कोशिश है कि आज ही शाम को आएंगे तो हम दे देंगे वरना कहीं से जुगाड़ करके हम ऑनलाइन आपको डालेंगे सर दरोगा: काम करवाओ, सुनो, हल्के में ना लो, बात समझो, देखो चांद खमरिया वहां मौली पर फायरिंग हुई है, ठीक है, 3 फायरिंग हुई है जिसमें एक खड़ा कारतूस भी मिला हुआ है... तो ऐसा ना हो तुम लोग संदिग्ध में पकड़े जाओ, फिर बाद में नाम आ जाए, समझ रहे हो युवक: तो उसमें सर हमारा क्यों नाम आएगा सर दरोगा: बात नहीं समझ रहे हो, बात नहीं समझ रहे हो, यह मामला गंभीर हो रहा है ना, उसमें 100% मुकदमा लिखाना तय है, लोग खोजे जा रहे हैं, जान रहे हो कुछ लोग करछना के हैं, तो इधर साहब पूछ रहे हैं कौन आस-पास में कौन सड़क-फड़क पर दौड़ रहा है, नाम न डलवा दो उसमें, समझ रहे हो... ऐसा ना हो कि तुम लोगों का नाम आ जाए, देखो सीसीटीवी कैमरा चेक हो रहा चारों तरफ, समझ रहे हो कि नहीं, तो इसमें ऐसा ना हो कि कोई चीज गड़बड़ हो जाए युवक: नहीं सर, हम दे देंगे, भागेंगे थोड़ी दरोगा: भागने की बात नहीं है, देखो बात यह है कि पैसा दिए रहोगे तो हम भी थोड़ा यह रहेगा कि साहब से कह के, अपना उल्टा सीधा कर देंगे ना उसमें... कि... साहब वो सब कोई बात नहीं है... वो सब अपना टहल घूम रहे थे... यह सब चीजें होती हैं... चीजों को मैनेज किया जाता है, बढ़ाया नहीं जाता ना युवक: ठीक है हम कोशिश कर रहे हैं, आज शाम को दे देंगे दरोगा: हां, हर हाल में उसको देखो भैया, ऐसा जान लो, ठीक है, ठीक है, शाम तक बताओ हमको युवक: ठीक सर ठीक

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:01 am

डॉ. अब्दुल गफ्फार को अग्रिम जमानत नहीं मिली:हाईकोर्ट ने एटीएस की जांच में लापरवाही पर जताई नाराजगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कथित तौर पर देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बसाने के मामले में आरोपी डॉ. अब्दुल गफ्फार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान, न्यायालय ने मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की लापरवाही पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने अक्टूबर 2023 से जारी जांच की धीमी गति पर सवाल उठाए। न्यायालय ने अपने आदेश में जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि यदि विवेचना के दौरान आवश्यकता महसूस हो, तो आरोपी डॉ. अब्दुल गफ्फार को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें न केवल संज्ञेय अपराधों के आरोप हैं, बल्कि जिनसे देश की सुरक्षा और शांति खतरे में पड़ सकती है। खंडपीठ ने सवाल किया कि जब एफआईआर दर्ज होने से पहले ही आरोपी की संलिप्तता संज्ञान में आ गई थी, तो देश की सुरक्षा से जुड़े इतने गंभीर आरोपों के बावजूद उसे गिरफ्तार करने के लिए ठोस प्रयास क्यों नहीं किए गए। न्यायालय ने इस तथ्य को मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (गृह), मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव/सचिव और पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया, ताकि उचित कार्रवाई और आदेश पारित किए जा सकें। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति पी.के. श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश पारित करते हुए डॉ. अब्दुल गफ्फार की अपील खारिज कर दी। न्यायालय ने एटीएस को यह स्वतंत्रता भी दी है कि यदि उसकी संतुष्टि के अनुसार गिरफ्तारी आवश्यक हो, तो वह आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:00 am

आज गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे सीएम:6 लोगों को करेंगे सम्मानित; मैथिली ठाकुर सुनाएंगी भजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह रामगढ़ताल के किनारे चंपा देवी पार्क में आयोजित गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। सीएम इस दौरान महोत्सव में लगे स्टालों का निरीक्षण करेंगे। उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 लोगों को मंच से सम्मानित करेंगे। इन लोगों को गोरखपुर रत्न सम्मान दिया जाएगा। कला, संस्कृति, मेधा और रोजगार के मंच पर उपस्थित होकर सीएम विरासत व विकास के भरोसे को मजबूत करेंगे। इस बार गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ रविवार (11 जनवरी) को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। रामगढ़ताल के सामने चंपा देवी पार्क में चल रहे महोत्सव के औपचारिक समापन समारोह को मंगलवार अपराह्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सान्निध्य प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री इस समारोह में छह विशिष्ट लोगों को गोरखपुर रत्न सम्मान प्रदान करेंगे। यह सम्मान खेल, विज्ञान, सामाजिक कार्य उद्योग व कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा। बादशाह के गीतों पर झूमेंगे लोग महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड गायक वरुण जैन व तनिष्ठा पुरी ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। 12 जनवरी यानी महोत्सव के दूसरे दिन पवन सिंह ने भोजुपरी नाइट में खूब तालियां बटोरीं। महोत्सव के अंतिम दिन यानी 13 जनवरी को मुख्य मंच से बादशाह लोगों को रोमांचित करेंगे। उनके गीतों पर लोग झूमने को तैयार हैं। इससे पहले मैथिली ठाकुर सीएम के सामने भजन प्रस्तुत करेंगी। सीएम योगी के हाथों इन्हें मिलेगा गोरखपुर रत्न सम्मान- शिवम यादव (खेल) : पैरा बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी। थाइलैंड में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में पदक विजेता। - अनन्या यादव (खेल) : अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी। थाइलैंड में नवंबर 2025 में आयोजित आईएचएफ ट्रॉफी में रजत पदक। - नीतिश सिंह (खेल) : अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही। अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस, टर्की की सबसे ऊंची चोटी अरारत को फतह करने वाले। 2023 में विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित। - प्रो. शरद मिश्रा (विज्ञान) : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर। 25 वर्षों का शोध अनुभव। गोरखपुर क्षेत्र में भूजल में उपस्थित आर्सेनिक प्रदूषण पर गहन शोध और बचाव का फार्मूलेशन। गाल ब्लैडर कैंसर पर भी सराहनीय शोध। - अविनाश कुमार मौर्य (कृषि) : प्रगतिशील कृषक। औद्यानिक फसलों विशेषकर टमाटर की खेती कर एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में 10 लाख रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किए। - आशीष श्रीवास्तव (सामाजिक कार्य) : सक्रिय समाजसेवी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:53 am

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से हिंदू सम्मेलन:हिंदू समाज की एकजुटता और संस्कृति संरक्षण पर चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से समाज में जागरण के उद्देश्य से एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया। यह कार्यक्रम एकता जागरण समिति के सहयोग सें हिंदू समाज की ओर सें किया गया था।यह आयोजन सुदर्शनपुरी शाखा स्थल रामलीला ग्राउंड, ऐशबाग में किया गया।सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के प्रति एकजुटता का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राजकुमार थे। उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा,जबरन धर्मांतरण और निर्मम हत्याओं का उल्लेख किया। संगठित समाज ही अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकता राजकुमार ने कहा कि यह स्थिति पूरे हिंदू समाज के लिए एक चेतावनी है।उन्होंने जोर दिया कि बिखरा हुआ समाज कमजोर होता है, जबकि संगठित समाज ही अपने अस्तित्व और सम्मान की रक्षा कर सकता है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एकजुट रहने और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। दुर्गा वाहिनी की पूर्व संयोजक रागिनी रस्तोगी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज अपनी सनातन परंपराओं, भारतीय सभ्यता और सांस्कृतिक मूल्यों को छोड़कर तेजी से पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा है। रागिनी रस्तोगी ने इस प्रवृत्ति को समाज में विघटन का कारण बताया।उन्होंने चेतावनी दी कि अपनी जड़ों से कटकर कोई भी समाज सुरक्षित नहीं रह सकता। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति पूरी दुनिया देख रही अयोध्या से आए हनुमानगढ़ी के संत पूज्य भीम दास महाराज ने भी अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति पूरी दुनिया देख रही है।उन्होंने जोर दिया कि ऐसे समय में हिंदू समाज को जाति, वर्ग और क्षेत्र के भेदों से ऊपर उठकर एक मंच पर आना होगा।महाराज ने धर्म, संस्कार और संस्कृति की रक्षा को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।कार्यक्रम का संयोजन हरीश कनौजिया और कार्तिकेय द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर अवधेश मिश्रा, संतोष यादव, स्थानीय पार्षद राजीव बाजपेई, संदीप शर्मा और साकेत शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश धानुक ने किया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:52 am

गोरखपुर में 'पूर्व छात्र सम्मेलन':सरस्वती शिशु मंदिर में पुराने दोस्तों और टीचर से मिलकर खुश हुए छात्र

गोरखपुर के पक्की बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पहले बैच के छात्र सहित पूर्व छात्र गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मौजूद रहें। इस भव्य सम्मलेन में विद्यालय के अन्य पूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें। इस दौरान सूर्य नमस्कार और स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं अपने पुराने दोस्तों और स्कूल के टीचर से मिल कर सभी ने खुशी जाहिर की। हर व्यक्ति के उत्थान से भारत का उत्थान ‘पूर्व छात्र सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक रमेश ने कहा कि भारत का उत्थान तब होगा जब भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान होगा। अपनों के साथ अपनों के लिए जीने का प्रयास हर व्यक्ति को करना होगा। पूर्व छात्र हमारी पूंजी हैं। शिशु मंदिर की सोच ये नहीं है कि मशीनी मानव पैदा करेंकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के पूर्व छात्र गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिशु मंदिर की सोच ये नहीं है कि मशीनी मानव पैदा करें, बल्कि उनका उद्देश्य ये है कि विवेकानन्द जैसे वीरों को तैयार करे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के पूर्व छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि शिशु मंदिर मे मेरी प्राथमिक शिक्षा हुई। हमें भारतीय शिक्षा पद्धति को अपनाना होगाडॉक्टर महेंद्र अग्रवाल प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत व विद्यालय के पूर्व छात्र ने कहा कि लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को भूल करके हमें भारतीय शिक्षा पद्धति को अपनाना होगा। हमें किसी खींची हुई लकीर को मिटाना नहीं है बल्कि उसे बड़ी लकीर खींचनी है। शिशु मंदिर के छात्र अनेक क्षेत्रों में बहुत आगे विद्यालय के पहला बैच 1952 के छात्र रहे लक्ष्मी नारायण मालवीय ने कहा कि मेरे भीतर जो शिक्षा व संस्कार हैं, वे शिशु मंदिर की ही देन हैं, उसके लिए मैं सरस्वती शिशु मंदिर को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने जहां तक देखा है शिशु मंदिर के छात्र अनेक क्षेत्रों में बहुत आगे हैं। 'पूर्व छात्र रत्न सम्मान 2026' से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. सूर्यकांत त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव, डा. शार्दुलम चेस्ट रोग विशेषज्ञ, शिक्षा जगत से विष्णु कांत द्विवेदी और डा. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, अमृता को 'पूर्व छात्र रत्न सम्मान 2026' से सम्मानित किया गया। अतिथि परिचय डा. सृजन श्रीवास्तव के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावकी साक्षी सिंह ने रखी। आभार ज्ञापन राजेश श्रीवास्तव, संचालन आस्था सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्यांश पटेल, तनिष्क, अग्रवाल विकास कुमार पाठक सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के शारीरिक प्रमुख दीपेंद्र के निर्देशन में अरविंद दुबे, रवि नारायण, शैल यादव के सहयोग से स्वदेशी संकल्प दौड़ और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के पूर्व वर्तमान छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गोरखपुर महानगर दक्षिण के जिला प्रचारक मनीष, विद्यालय के प्रबंधक संजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, पुनीत पाण्डेय, प्रांजल दुबे, आदित्य शुक्ला, रोहित कुमार, अमित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे। सभी अपने सहपाठियों और आचार्यों से मिल कर बेहद प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार भी उपस्थित रहा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:51 am

SMS ट्रोमा आईसीयू में फिर आफत:अब आग के बजाए पानी से बिगड़े हालात; 14 मरीजों को देर रात करना पड़ा शिफ्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में मरीजों की आफत कम नहीं हो रही। करीब साढे तीन माह पहले लगी न्यूरो आईसीयू में आग के बाद आज देर रात पॉलीट्रोमा आईसीयू में हालात बिगड़ गए। अबकी बार आग के बजाए पानी से हालात बिगड़े, जिसके बाद 14 गंभीर मरीजों को आनन-फानन में आईसीयू से शिफ्ट करना पड़ा। इसमें 4 मरीजों को तो ट्रोमा सेंटर से दूर मैन बिल्डिंग के बांगड़ परिसर में शिफ्ट किया गया, जो वेंटिलेटर पर थे। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं इस पूरी घटना ने पीडब्ल्यूडी विंग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। ​सूत्रों ने बताया- तीसरी मंजिल पर बने पॉलीट्रोमा आईसीयू के पास बने शाफ्ट (कॉमन डक्ट) में से गुजर रहे एक पाइप से पानी लिकेज होने के बाद पूरे आईसीयू में पानी भर गया। करीब 11 बजे पानी भरने के बाद इसकी शिकायत स्टाफ ने प्रशासन को की। स्टाफ की शिकायत के बाद ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. बी.एल. यादव और न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. संजीव चौपड़ा मौके पर पहुंचे। दोनों डॉक्टरों ने स्टाफ की मदद से आईसीयू में भर्ती सभी 14 मरीजों जिनमें से 10 वेंटिलेटर पर थे उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई की। डॉक्टर यादव ने बताया- 2 मरीज ऐसे थे जो सामान्य थे, जिनको न्यूरोसर्जरी के जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। जबकि 4 मरीज बांगड़ के आईसीयू वार्ड में भेजे गए। 2 मरीजों को ऑपरेशन थिएटर स्थित ऑब्जर्वेशन बैड पर शिफ्ट किया और बाकी शेष मरीजों को ट्रोमा सेंटर में ही ग्राउंड फ्लोर पर बने इमरजेंसी में मौजूद आईसीयू बैड पर शिफ्ट किया गया। करंट फैलने का खतरा, जा सकती थी जान हॉस्पिटल के स्टाफ के मुताबिक आईसीयू में पानी करीब आधा फीट तक भर गया था। आईसीयू में फर्श मेडिकेटेड शीट से कवर थी, जिसमें पानी भर गया। ऐसे में यहां करंट फैलने का खतरा बहुत बढ़ गया था, क्योंकि आईसीयू मशीनें यहां लगी थी। मकर संक्रांति से शुरू होगा आईसीयू डॉक्टर यादव का कहना है कि वार्ड को खाली करवाने के बाद वहां से पानी निकालने का काम शुरू करवा दिया है और साफ-सफाई करवाई जाएगी। इसके बाद पूरे वार्ड को फ्यूमिगेट करवाया जाएगा। इस काम के बाद संभावना है कि 14 जनवरी से आईसीयू को वापस शुरू करवा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर सवाल इस पूरी घटना ने एक बार फिर से एसएमएस हॉस्पिटल की पीडब्ल्यूडी विंग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि शॉफ्ट से पानी की समस्या पहले से चल रही थी, लेकिन उसे समय रहते ठीक नहीं करवाया गया। पीडब्ल्यूडी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आलोक तिवाड़ी को इसकी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने इसे प्राथमिकता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज तेज सर्दी में गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:42 am

करनाल में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला:नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, बच्ची से जबरन गलत काम और धमकी देने का था मामला

करनाल के असंध थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के मामले में फास्ट ट्रैक विशेष अदालत ने दोषी को लंबी सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी को दोषी मानते हुए कड़ी कैद और जुर्माने की सजा तय की। जांच, मेडिकल, गवाहों के बयान और वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने अपराध साबित माना। सजा एक साथ चलने के आदेश दिए गए हैं और पहले से जेल में बिताया समय सजा में जोड़ा जाएगा। फास्ट ट्रैक विशेष अदालत ने सुनाया फैसलाजिला न्यायवादी डॉक्टर पंकज सैनी ने बताया कि इस मामले की पैरवी उप न्यायवादी अमन कौशिक ने की। अमन कौशिक ने बताया कि यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक विशेष अदालत की जज गुनीत अरोड़ा ने सुनाया। अदालत ने आरोपी दीपक को घर में घुसकर डराने, धमकाने और नाबालिग के साथ गंभीर अपराध का दोषी ठहराया। सजा के आदेश के बाद अदालत ने जिला जेल करनाल के अधीक्षक को वारंट भेजकर आरोपी को सजा के अनुसार जेल में रखने के निर्देश दिए। 20 साल की कैद और जुर्माने की सजा, सभी सजाएं साथ चलेंगीअदालत ने गंभीर अपराध के लिए 20 साल की साधारण कैद और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। इसके अलावा घर में जबरन घुसने के मामले में 5 साल की कैद और पांच हजार रुपये जुर्माना, जबकि धमकी देने के मामले में 6 महीने की कैद दी गई। अदालत ने स्पष्ट किया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। जुर्माना न देने पर अतिरिक्त कैद भी भुगतनी होगी। मां ने अस्पताल में जांच के बाद दर्ज कराई थी शिकायतमामले की शुरुआत तब हुई जब गांव की एक महिला अपनी छोटी बेटी को इलाज के लिए असंध के निजी अस्पताल में लेकर गई। बच्ची कुछ समय से डरी-सहमी रहती थी और पेट दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उसे अल्ट्रासाउंड केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी दी। तब मां ने बच्ची से पूछताछ की, जिस पर बच्ची ने पूरी घटना बताई। इसके बाद महिला थाना असंध में 10 अगस्त 2020 को शिकायत दी गई और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। बाड़े में टीवी देखते समय हुआ था पहला हमलाबच्ची ने अपनी मां को बताया था कि करीब चार-पांच माह पहले वह शाम के समय अपने पशुओं के बाड़े में बैठक में टीवी देख रही थी। उसी दौरान दीपक वहां आया और जबरदस्ती गलत काम किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे बच्ची डर गई। इसके बाद भी आरोपी ने दो-तीन बार उसी तरह की हरकत की। पुलिस ने जन्म प्रमाण पत्र, बयान और मेडिकल से जुटाए सबूतशिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र कब्जे में लिया, जिससे उसकी उम्र नाबालिग साबित हुई। अदालत के सामने बयान दर्ज कराए गए। असंध के सरकारी अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया गया और जरूरी सैंपल सुरक्षित किए गए। इसके बाद करनाल के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें बच्ची के 21 सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। घटना स्थल का नक्शा, गवाहों के बयान और आरोपी की निशानदेहीपुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और नक्शा तैयार किया। गवाहों के बयान दर्ज किए गए। आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर घटना स्थल की पुष्टि कराई गई। आरोपी का भी मेडिकल कराया गया और आवश्यक सैंपल लिए गए। सभी सबूत मालखाने में जमा कराए गए और वैज्ञानिक जांच के लिए भेजे गए। हाईकोर्ट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज में कराया गया गर्भपातबच्ची के गर्भ को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा गर्भपात कराया गया। वहां से लिए गए सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्ची को उसके परिवार के सुपुर्द किया गया और सुरक्षा का ध्यान रखा गया। पूरी जांच के बाद अदालत में पेश हुआ चालानपुलिस ने सभी मेडिकल रिपोर्ट, वैज्ञानिक जांच, गवाहों के बयान और दस्तावेज जुटाकर अदालत में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने सभी सबूत अदालत के सामने रखे। बचाव पक्ष की दलीलों के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी माना और सजा सुनाई। जेल अधीक्षक को भेजा गया वारंट, सजा तुरंत लागूफैसले के बाद अदालत ने जिला जेल करनाल के अधीक्षक को वारंट भेजा, जिसमें आरोपी दीपक को सजा के अनुसार जेल में रखने के निर्देश दिए गए। अदालत ने यह भी कहा कि जांच और सुनवाई के दौरान जेल में बिताया गया समय सजा में जोड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:35 am

ठगी के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज:आर्थिक अपराध की जांच में नहीं किया सहयोग; कोर्ट में कहा- झूठा फंसाया गया

रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मनीष रघुवंशी को जिला कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। आरोपी स्वराज इंडिया रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा रहा है। फरियादी सुनील सोलंकी की शिकायत पर दर्ज मामले में आरोप है कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने निवेशकों को अधिक ब्याज और सुरक्षित निवेश का झांसा देकर बड़ी राशि एकत्र की, लेकिन बाद में न तो निवेश की रकम लौटाई गई और न ही वादा किए गए भूखंडों की रजिस्ट्री कराई गई। उसके खिलाफ 2022 में लसूडिया थाने में धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 409, 120-बी एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, 2000 की धारा 4 एवं 6(1) के तहत केस दर्ज है। कोर्ट में कहा-झूठा फंसाया है सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से तर्क दिया गया कि मनीष रघुवंशी को झूठा फंसाया गया है और वह कंपनी का सिर्फ डायरेक्टर रहा है। वहीं फरियादी की ओर से एडवोकेट चंचल गुप्ता ने अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी की भूमिका पूरे निवेश घोटाले में महत्वपूर्ण रही है और निवेशकों की गाढ़ी कमाई हड़पी गई है। राज्य शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक अजय निमरोटे ने कोर्ट को अवगत कराया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। प्रकरण के अन्य सह-आरोपी फरार हैं। ऐसे में आरोपी को अग्रिम जमानत दिए जाने से जांच प्रभावित हो सकती है। कोर्ट ने केस डायरी, दस्तावेजों और प्रकरण की परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए कहा कि मामला गंभीर आर्थिक अपराध से जुड़ा है और प्रथम दृष्टया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है। कोर्ट ने यह भी माना कि इस स्तर पर आरोपी को अग्रिम जमानत देना उचित नहीं होगा। इसके साथ ही आरोपी मनीष रघुवंशी की अग्रिम जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:34 am

भिंड कलेक्टर पर चल रहे कोर्ट की अवमानना का मामला:हाईकोर्ट ने कहा- जिस अधिकारी पर अदालत में झूठा बयान देने का आरोप, उसे पक्षकार बनाना जरूरी

ग्वालियर हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को भिंड कलेक्टर केएल मीणा के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई किए जाने से जुड़े राज्य शासन की अपील पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जिस अधिकारी अदालत के समझ भी झूठा बयान देने का आरोप है, उसे इस अपील में पक्षकार बनाना जरूरी है। साथ ही कहा कि कलेक्टर भिंड के समर्थन में शपथ पत्र भी पेश किया जाना चाहिए। यह पूरा मामला दंदरौआ धाम ट्रस्ट को 56 हेक्टेयर जमीन के पट्‌टे से जुड़ा है। अब इस मामले में मंगलवार (13 जनवरी) काे भी कोर्ट लगेगी और सुनवाई होगी। एकलपीठ के आदेश को दी थी चुनौतीदरअसल, यह पूरा मामला राज्य सरकार द्वारा दायर की गई उस रिट अपील से जुड़ा है, जिसमें हाईकोर्ट की एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती दी गई है। जिसमें भिंड कलेक्टर केएल मीणा के खिलाफ अदालत के समझ कथित रूप से झूठा बयान देने पर अवमानना की कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। साथ ही अलग से कार्रवाई पंजीबद्ध करने के निर्देश जारी किए गए थे। न्यायालय के समक्ष यह तथ्य आया कि उक्त नोटिस में शपथ पर कथित गलत बयान देने के आधार पर जारी हुआ था। कोर्ट ने कहा कि चूंकि अवमानना की कार्यवाही सीधे केएल मीणा के विरुद्ध प्रस्तावित है, इसलिए वे नामित अवमानना कर्ता हैं और उन्हें अपील में अनिवार्य रूप से पक्षकार बनाया जाना चाहिए। साथ ही अदालत ने राज्य सरकार के वकीलों से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि अपील और स्थगन आवेदन के समर्थन में संबंधित अधिकारी का शपथपत्र प्रस्तुत करना क्यों आवश्यक नहीं समझा गया। इन बिंदुओं पर पक्षकारों को बहस करने का अवसर दिया गया है। ऐसे समझिए पूरा मामलादरअसल, भिंड जिले में दंदरौआ धाम ट्रस्ट को 56 हेक्टेयर भूमि का तहसीलदार ने पट्टा दे दिया। इस पट्टे की जानकारी कलेक्टर को मिली तो पट्टा निरस्त कर दिया। दंदरौआ धाम ने संभागायुक्त के यहां आवेदन किया, जिसे संभागायुक्त ने निरस्त कर दिया। इसके बाद राजस्व मंडल में आवेदन लगाया। राजस्व मंडल ने दंदरौआ धाम के पक्ष में फैसला दिया, जिसके खिलाफ शासन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन यह याचिका खारिज हो गई और इस याचिका को फिर से सुनवाई में लाने के लिए आवेदन लगाया। भिंड कलेक्टर ने इस मामले में गलत तथ्य कोर्ट के सामने रखे, जिसको लेकर कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी किया था।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:31 am

किसी व्यक्ति की शिकायत पर एसटीएफ जांच पर उठे सवाल:एडीजी अमिताभ यश की सफाई से कोर्ट संतुष्ट नहीं, पेश होने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति की शिकायत पर विद्यालय के कर्मचारी के खिलाफ जांच करने के मामले में एस टी एफ अपर महानिदेशक अमिताभ यश की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी गई सफाई को संतोषजनक नहीं माना और विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को याची की नियुक्ति के दस्तावेजों के साथ अगली तिथि पर हाजिर होने का निर्देश दिया है।साथ ही शिकायतकर्ता व अमिताभ यश को भी अगली सुनवाई की तिथि पर हाजिर होने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की एकलपीठ ने जय चंद्र मौर्य की याचिका पर दिया है। प्रयागराज के सरायपीठ, शाहीपुर स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय में याची कार्यरत थे। इस बीच उनकी नियुक्ति के खिलाफ तुलसीराम ने शिकायत की। इस पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी। एसटीएफ की रिपोर्ट पर डीआईओएस ने याची के सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान पर रोक लगा दी। इस फैसले को याची ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान एसटी एफ की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश के स्पष्टीकरण को कोर्ट ने अपर्याप्त माना। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार के वकील और उपस्थित अधिकारी ऐसा कोई दस्तावेज़ या कानूनी आधार पेश नहीं कर सके, जिससे यह साबित हो सके कि एसटीएफ किसी निजी शिकायत पर सीधे मामले का संज्ञान ले सकती है। कोर्ट ने कहा कि यदि मामला इतना गंभीर है तो अभी तक 'प्रबंध समिति' या जिला विद्यालय निरीक्षक ने याची के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया। कोर्ट ने विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को 15 जनवरी, 2026 को याची की नियुक्ति से संबंधित सभी मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है।याचिका पर अगली सुनवाई 15 जनवरी, 2026 को सुबह 10 बजे होगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:28 am

ज्ञानवापी वजूखाना सर्वे पर हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित:सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते हाईकोर्ट में टल रही सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वजूखाना की वैज्ञानिक सर्वे की मांग में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई स्थगित हो गई। इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तीन फरवरी २६ की तिथि नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकलपीठ ने राखी सिंह की याचिका पर दी है। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना की सर्वे की मांग में राखी सिंह ने याचिका दायर की है। याचिका में उनका कहना है कि वजूखाना के सर्वे से विवादित धार्मिक स्थल की धार्मिक चरित्र की पहचान हो सकेगी। वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे का विरोध किया जा रहा है। हालांकि सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि पूजा स्थल अधिनियम व ज्ञानवापी के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लंबित है। ऐसे में कोर्ट ने सुनवाई स्थगित करते हुए अगली तिथि नियत कर दी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:26 am

MP 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल बदला:हिंदी समेत कई विषयों की तारीखें शिफ्ट; 10 फरवरी से होंगे 12वीं के एग्जाम

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का संशोधित टाइमटेबल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की तारीखों के साथ कुछ विषयों के क्रम में भी बदलाव किया गया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को संशोधित कार्यक्रम तुरंत विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इन प्रमुख विषयों की बदली तारीखेंसंशोधित टाइमटेबल के अनुसार 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर, जो पहले 11 फरवरी को प्रस्तावित था, अब 6 मार्च 2026 को होगा। इसी तरह 12वीं के उर्दू और मराठी विषयों की परीक्षा 9 फरवरी की जगह अब 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। 12वीं का हिंदी का पेपर 7 फरवरी की बजाय 7 मार्च 2026 को होगा। सभी परीक्षाएं सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित होंगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा: 10 फरवरी से शुरुआत संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। 10वीं बोर्ड परीक्षा: 13 फरवरी से स्कूलों को तुरंत सूचना देने के निर्देशबोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि संशोधित टाइमटेबल को नोटिस बोर्ड, मॉर्निंग असेंबली और अभिभावक समूहों के माध्यम से तुरंत प्रसारित किया जाए। पूरा टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:23 am

तमन्ना राव पर सजा मिस इंडिया ग्लैम का खिताब:​​​​​​​ श्वेता कुमावत ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम-2026 का टाइटल, विनर्स को प्राइज में मिली कार

जयपुर में दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया 2026 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित मंच पर देशभर से चयनित टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और रैंप वॉक से जजों व दर्शकों को प्रभावित किया। आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि ग्रैंड फिनाले के दौरान प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग फैशन सीक्वेंस में रैंप पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन सीक्वेंस में डिजाइनर प्रशांत पोद्दार (मंदाकिनी साड़ीज) का एक्सक्लूसिव कलेक्शन विशेष आकर्षण रहा, जिसे मॉडल्स ने बेहतरीन ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ प्रस्तुत किया। रैंप पर मॉडल्स की खूबसूरती में एसकेजे ज्वेलर्स की ज्वेलरी ने चार चांद लगाए। जिसे पहनकर प्रतिभागियों ने एलिगेंस और ग्लैमर का शानदार संयोजन पेश किया। सभी फाइनलिस्ट्स की स्टाइलिंग और मेकओवर पुखराज बिश्नोई (लैक्मे एकेडमी) द्वारा किया गया। ग्रैंड फिनाले में जूरी मेंबर्स के रूप में अनु एलेक्स, डॉ. मनप्रीत तनेजा, पेजेंट कोच डॉ. रश्मि राठौड़ और भावना मक्कड़ मौजूद रहीं। जूरी ने प्रतिभागियों की पर्सनैलिटी, रैंप वॉक, एक्सप्रेशन और ओवरऑल प्रेजेंस के आधार पर विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश चंद्र और इंडिया ग्लैम के मुख्य संरक्षक रवींद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले में मिस कैटेगरी में वहीं मिसेज कैटेगरी में आयोजकों ने बताया कि पेजेंट की विजेताओं को तीन कार और पांच स्कूटी प्रदान की गई, जबकि रनरअप्स को गिफ्ट हैंपर्स, आकर्षक उपहारों के साथ-साथ फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सुनहरे अवसर भी दिए गए।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:20 am

DDU के छात्र की दुबई में ऐतिहासिक उड़ान:लालू यादव Royal Mirage Hotel में करेंगे इंटर्नशिप, 5 लाख होगी सालाना इनकम

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रहे छात्र लालू यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। लालू यादव का सिलेक्शन दुबई के विश्व-प्रसिद्ध Royal Mirage Hotel में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए हुआ है। लालू अपने इंटर्नशिप के दौरान लगभग ₹5 लाख पर एनम अर्निंग करेंगे और आगे वहीं परमानेंट ज्वाइनिंग ले सकेंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि यह उपलब्धि केवल एक छात्र की नहीं, बल्कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह सिद्ध करता है कि यदि सही मार्गदर्शन, समर्पण और अवसर मिलें, तो भारत के किसी भी कोने का छात्र अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकता है। लालू यादव की यह सफलता हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा है कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करें। यह कहानी यह भी दर्शाती है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय अब न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि वैश्विक करियर के अवसरों का प्रवेश द्वार भी बन चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:09 am

कमिश्नर ऑफ पुलिस बीजू जॉर्ज को मिला राष्ट्रीय सम्मान:'नजर' एप को मिला स्कॉच अवॉर्ड, स्मार्ट पुलिसिंग टैक्निक को मिली नई पहचान

कमिश्नर ऑफ पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। किराएदार, ड्राइवर व घरैलू नौकरों के सत्यापन के लिए जन उपयोगी नजर एप बनाने पर स्कॉच फाउंडेशन की तरफ से जयपुर पुलिस को टेक्नोलॉजी इनोवेशन कैटेगरी में स्कॉच अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड शनिवार को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में दिया। पुलिस की तरफ से ये अवॉर्ड एप बनाने वाले तत्कालीन एडिशनल कुंवर राष्ट्रदीप ने रिसीव किया। जयपुर कमिश्नर रहे एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दो साल पहले एडिशनल कमिश्नर रहने के दौरान कुंवर राष्ट्रदीप ने नजर एप बनाई थी। इसलिए अवॉर्ड रिसीव करने के लिए डीजीपी राजीव शर्मा ने उन्हें भी भेजा था। जिसके जरिए जयपुर निवासी लोग अपने स्तर पर किराएदार, ड्राइवर व घरैलू नौकरों का सत्यापन करवा सकते है। इस एप की जन उपयोगिता को देखते हुए स्कॉच फाउंडेशन की तरफ से आयोजित 104वें ​स्कॉच शिखर सम्मेलन में ये अवॉर्ड दिया गया। नागरिक सुरक्षा और सर्वे में आसान सुविधा'नजर' एप्लिकेशन का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किराएदार, ड्राइवर, घरेलू नौकर आदि का सरल, पारदर्शी सर्वे करना है। एप के माध्यम से पुलिस और नागरिकों के बीच समन्वय मजबूत हुआ है। इसके जरिए आमजन अपने स्तर पर संपत्ति और कर्मचारियों की जानकारी सीधे पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं। एप का विकास और उपलब्धताजयपुर पुलिस ने 28 सितंबर 2023 को एप विकसित किया। प्रारंभ में इसे बीट कॉन्स्टेबल के लिए उपलब्ध कराया गया, जबकि जून-2024 से आमजन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। वर्तमान में 33 हजार से अधिक लोगों ने एप डाउनलोड किया और 62 हजार 220 किरायेदारों एवं नौकरों का सर्वे पूरा किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:06 am

चाइनीज मांझे से मौत पर अब गैर-इरादतन हत्या का केस:हाईकोर्ट ने कहा- बैन के बावजूद जानलेवा घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण; नाबालिग पकड़ाए तो अभिभावक जिम्मेदार

चाइनीज मांझे से हो रही मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद लगातार जानलेवा घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। कोर्ट ने निर्देश दिए कि चाइनीज मांझे से यदि किसी की मौत होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते या उसका उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सीधे आपराधिक कार्रवाई होगी। साथ ही यदि नाबालिग चाइनीज मांझे का उपयोग करते पकड़े जाते हैं, तो उनके अभिभावकों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इंदौर में तीन लोगों की गई जानकोर्ट ने बताया कि इंदौर में बीते कुछ महीनों में चाइनीज मांझे से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में पक्षी भी इसकी चपेट में आकर मारे गए हैं। कोर्ट ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है और इस दौरान पतंगबाजी बढ़ जाती है, जिससे प्रतिबंधित मांझे के उपयोग से बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। 14 जिलों से कार्ययोजना की रिपोर्ट तलबसुनवाई के दौरान न्यायमित्र सीनियर एडवोकेट विवेक शरण और आकाश शर्मा ने सुझाव दिया कि मकर संक्रांति को देखते हुए इंदौर और हाईकोर्ट की सीमा में आने वाले 14 जिलों से उठाए गए कदमों और कार्ययोजना की रिपोर्ट तलब की जाए। अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी। इस दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा भी कोर्ट में उपस्थित रहे। सरकार ने कहा-जागरूकता अभियान चला रहेशासन की ओर से बताया गया कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के साथ इसके दुष्परिणामों को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिक्री रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है और हादसों की रोकथाम के लिए विशेष उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। हाईकोर्ट पहले ही 11 दिसंबर 2025 को इंदौर सहित आसपास के जिलों में स्पष्ट निर्देश जारी कर चुका है। महिला वकील बोलीं-मेरा भी गला कट गयासुनवाई के दौरान महिला एडवोकेट कविता उइके ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि चाइनीज डोर से उनका गला कट गया था और जान बचाने के लिए उन्होंने डोर हाथों से तोड़ी, जिससे हथेली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस पर कोर्ट ने संवेदना जताते हुए शासन को और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ये खबर भी पढ़ें... चाइनीज मांझे से 4 घंटे में 3 के गले कटे इंदौर में चाइनीज मांझे से 4 घंटे में तीन बाइक सवारों का गला कट गया। खजराना ब्रिज पर हादसे में रघुवीर धाकड़ की मौत हो गई, जबकि सपना-संगीता रोड और एरोड्रम क्षेत्र में दो युवक घायल हुए। वहीं छिंदवाड़ा में 9 साल के बच्चे का कान कट गया, 43 टांके लगे। पुलिस जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:05 am

भोपाल गैस त्रासदी के क्रिमिनल केस में सुनवाई:यूनियन कार्बाइड के एक और दोषी अधिकारी की मृत्यु, कोर्ट ने जांच के आदेश दिए

भोपाल में सोमवार को यूनियन कार्बाइड के भारतीय अधिकारियों और यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के खिलाफ चल रही क्रिमिनल अपील के मामले में DJ कोर्ट में सुनवाई हुई। यूनियन कार्बाइड के एक ओर दोषी अधिकारी की मृत्यु हो गई है। शकील कुरैशी जो कि MIC प्लांट में शिफ्ट सुपरवाइजर थे, उनका निधन नागपुर में हुआ है। कोर्ट ने CBI को डेथ वेरिफिकेशन के लिए आदेशित किया है। अगली पेशी 20 जनवरी को है, जिसमें CBI द्वारा इन अभियुक्तों के खिलाफ दायर की गई क्रिमिनल अपील में अंतिम तर्क पेश करेंगे। इसके बाद यूनियन कार्बाइड के अधिकारी और कंपनी अपने अंतिम तर्क पेश करेंगे। 7 जून 2010 के CJM भोपाल के फैसले में 8 यूनियन कार्बाइड के भारतीय अधिकारियों और यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड को 304A में दोषी पाया था। 15 साल की अपील के दौरान 5 दोषी अधिकारियों की मौत हो गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:05 am

भोपाल के 85 वार्डों में आज 'जल सुनवाई':सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी; पानी से जुड़ी शिकायतें करें

भोपाल के सभी 85 वार्डों में मंगलवार को 'जल सुनवाई' होगी। पहली बार हो रही जल सुनवाई सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे चलेगी। इसमें आमजन पानी से जुड़ी शिकायतें कर सकते हैं। मौके पर ही पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे। ताकि, पता चल सके कि पानी दूषित तो नहीं है। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं। भोपाल के आदमपुर छावनी, वाजपेयी नगर और खानूगांव में भी दूषित पानी मिला है। जहां भूजल के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश के कई हिस्सों से दूषित पानी के सप्लाई की शिकायतें आ रही हैं। इसके चलते सरकार ने हर मंगलवार को जनसुनवाई की तर्ज पर ही जल सुनवाई शुरू करने का फैसला लिया है। इस मंगलवार को पहली बार जल सुनवाई होगी और अधिकारी एक्सपर्ट के साथ बैठकर लोगों की पानी से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे। ये होगा जल सुनवाई मेंजल के नमूनों का सामान्य मानकों रंग, स्वाद, गंध, पीएच, कुल क्षारीयता, क्लोराइड, कुल कठोरता, कैल्शियम कठोरता, मैग्निशियम कठोरता, टीडीएस, टरबीडिटी के साथ ही रेसिडुअल क्लोरीन, कोलीफार्म, ई-कोलाई आदि मानकों के आधार पर परीक्षण होगा। हर वार्ड कार्यालय में होगी सुनवाईनिगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने सभी वार्ड ऑफिस में जल सुनवाई करने को कहा है। यहां लोग अपने पानी के नमूने भी दे सकेंगे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:05 am

सहारनपुर पुलिस का अवैध खनन पर शिकंजा:पांच ओवरलोड डंपर सीज, अवैध रेत-कोरसेन्ट परिवहन पर कार्रवाई

सहारनपुर में अवैध खनन और खनन सामग्री के गैरकानूनी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार शाम थाना सरसावा पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बिना वैध प्रपत्रों के ओवरलोड रेत और कोरसेन्ट से भरे पांच डंपरों को सीज किया है। यह कार्रवाई डीआईजी, एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, जनपद में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सरसावा पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने चौकी शांहजहापुर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पांच डंपर ओवरलोड रेत और कोरसेन्ट का परिवहन करते पकड़े गए। जब इन वाहनों के चालकों से परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। नियमानुसार, सभी पांचों डंपरों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सीज किए गए डंपरों में हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर शामिल हैं। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। ओवरलोडिंग से सड़कों को नुकसान होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयुक्त टीम में सीओ नकुड़ रुचि गुप्ता, थाना सरसावा के थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ तथा राजस्व विभाग की टीम शामिल रही। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जनपद भर में इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाना, पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 12:01 am

मुरादाबाद में घने कोहरे में कार डिवाइडर से टकराई:स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी पोल उखड़े, कोई हताहत नहीं

शहर में घने कोहरे के कारण देर रात एक सड़क हादसा हुआ। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सिंह चौक पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए सीसीटीवी पोल जड़ से उखड़कर सड़क पर बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय इलाके में घना कोहरा था, जिससे कुछ मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार चालक को आगे का रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और सड़क पर फैले मलबे को साफ कराया, ताकि यातायात सुचारु रह सके। घटना के कारण कुछ समय के लिए चौक पर वाहनों की आवाजाही धीमी हुई, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि या बड़ा वित्तीय नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, कार को काफी क्षति पहुंची है और स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी पोल टूटने से सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा केवल कोहरे के कारण हुआ या इसमें तेज रफ्तार भी एक कारक थी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:55 pm

पीलीभीत में खाई में गिरी स्कार्पियों, दो युवकों की मौत:एक की हालत गंभीर, शादी से लौटते समय हुआ हादसा

पीलीभीत में सोमवार की रात कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मामला पूरनपुर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम कजरी निरंजनपुर में सरवन सिंह लाहौरिया के आवास पर विवाह समारोह आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए जयदीप उर्फ दीपू, हरमीत सिंह और लवजीत सिंह एक कार से गए थे। तेज रफ्तार में खोया नियंत्रण रात करीब 8:30 बजे, कार्यक्रम से लौटते समय पूरनपुर–खुटार हाईवे पर कजरी निरंजनपुर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के कारण चालक संतुलन नहीं संभाल सका और कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक वाहन में फंस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल में दो की मौत सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पूरनपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जयदीप उर्फ दीपू और हरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक लवजीत सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि कार के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। दो युवकों की मौत हो चुकी है और एक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:40 pm

सपना चौधरी को लखनऊ हाईकोर्ट से राहत:विदेश जाने से रोक हटाई, 10 साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू होगा

मशहूर स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने उनके पासपोर्ट नवीनीकरण से इनकार करने वाले आदेश को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने दस वर्ष की अवधि के लिए उनका पासपोर्ट नवीनीकृत करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जब जमानत आदेश में विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है, तब आपराधिक मामलों के लंबित होने के कारण पासपोर्ट नवीनीकरण से मना करना संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन का अधिकार) और 19 (स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है। विदेश यात्रा की अनुमति खारिज की यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सपना चौधरी की याचिका पर पारित किया। याचिका में 30 जून 2025 के एक आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसके तहत पासपोर्ट नवीनीकरण और विदेश यात्रा की अनुमति इस आधार पर खारिज कर दी गई थी कि यात्रा की अवधि, देश और उद्देश्य से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। जानी-मानी स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी की ओर से न्यायालय को बताया गया कि वह एक जानी-मानी स्टेज परफॉर्मर हैं और उन्हें देश-विदेश में कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण मिलते रहते हैं। विदेशों में कार्यक्रमों के लिए वैध पासपोर्ट अनिवार्य होता है और पासपोर्ट न मिलने से उनके पेशेवर करियर तथा आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा था। विदेश जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया याचिका में यह भी कहा गया कि सपना चौधरी के खिलाफ वर्ष 2018 में लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज एफआईआर में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। उस जमानत आदेश में विदेश जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था। पासपोर्ट से वंचित रखना उचित नहीं न्यायालय ने टिप्पणी की कि किसी कलाकार या आम नागरिक को अनिश्चितकाल तक पासपोर्ट से वंचित रखना उचित नहीं है, खासकर तब जब उसके फरार होने की कोई आशंका न हो। कोर्ट ने यह भी माना कि सपना चौधरी की सामाजिक पहचान, पारिवारिक जिम्मेदारियां और भारत में स्थायी निवास इस बात का संकेत हैं कि वह किसी भी तरह से फरार होने का जोखिम नहीं रखतीं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:35 pm

सहारनपुर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:डिलीवरी से पहले पकड़ लिए गए आरोपी, 30 लाख से अधिक की स्मैक बरामद

सहारनपुर पुलिस ने सोमवार को दो शातिर नशा तस्करों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 152 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख 40 हजार रुपए कीमत आंकी गई है। थाना गंगोह पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, डीआईजी,एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर पूरे जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गंगोह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को गश्त और चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मोहल्ला गुज्जरवाड़ा उर्फ गुजरान के पास से इजहार पुत्र नौशाद और सलीम उर्फ शंकर पुत्र आलिम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मोहल्ला गुज्जरवाड़ा उर्फ गुजरान, कस्बा व थाना गंगोह के निवासी हैं। इजहार के पास से 102 ग्राम और सलीम उर्फ शंकर के पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नेटवर्क की फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। पुलिस के अनुसार, एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें समय पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। गंगोह पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:33 pm

मेरठ में इनर व्हील ‘मुस्कान’ की ‘शालीन ज्योति गाला नाइट’:एसोसिएशन प्रेसिडेंट व डिस्ट्रिक्ट टीम की मौजूदगी में न्यू इयर सेलिब्रेशन, डांस-गीत और लकी ड्रा

इनर व्हील क्लब मेरठ मुस्कान द्वारा सोमवार शाम 12 जनवरी को क्रिस्टल पैलेस में ‘शालीन ज्योति गाला नाइट’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महिपाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव तथा पीडीसी मौजूद रहीं। संगीता गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों क माल्यार्पण, पटका एवं उपहार देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलीमा ऐरन ने खूबसूरत अंदाज में किया। गाला नाइट में केक काटकर नववर्ष का सेलिब्रेशन किया गया। इसके बाद मंच पर डांस, नाटिका और गीतों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसे सदस्यों ने मंत्रमुग्ध होकर एन्जॉय किया। इस दौरान लकी ड्रा भी निकाले गए जिन्होंने उत्साह को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि एसोसिएशन प्रेसिडेंट और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सहित मेहमानों ने भी मंच पर आकर डांस कर माहौल में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशी, प्रीती रस्तोगी, रिषिका गोयल, शारदा अग्रवाल, मोनिका, स्वाति आदि का विशेष सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:32 pm

गोरखपुर BSA कार्यालय में शिक्षकों का विरोध:समायोजन सूची में विसंगतियों का आरोप, आंदोलन की चेतावनी

गोरखपुर में समायोजन सूची को लेकर सोमवार को शिक्षकों में नाराजगी उभरकर सामने आई। दोपहर से ही सैकड़ों शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय पहुंचे और समायोजन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के बीच शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने BSA को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जारी सूची गंभीर विसंगतियों से भरी है और इसे तत्काल स्थगित कर आपत्तियां आमंत्रित की जाएं। शिक्षकों ने कहा कि बिना आपत्तियों का निस्तारण किए प्रक्रिया आगे बढ़ाना उचित नहीं होगा। दिव्यांग शिक्षकों को दूरस्थ भेजे जाने का आरोप शिक्षकों ने आरोप लगाया कि दिव्यांग महिला/पुरुष शिक्षकों, वरिष्ठ महिला शिक्षकों, गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों और पारिवारिक परिस्थितियों से प्रभावित शिक्षकों को दूरस्थ विद्यालयों में भेज दिया गया है, जबकि अपेक्षाकृत नए शिक्षकों को निकटवर्ती विद्यालयों में बनाए रखा गया। ज्ञापन में विभाग के ‘सरल शिक्षक’ चिन्हन पर भी प्रश्न उठाया गया। शिक्षकों ने कहा कि किन शासनादेशों के आधार पर चिन्हन हुआ, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि 26 दिसंबर 2025 के विकल्पों के आधार पर समायोजन होता तो विवाद नहीं पनपता। उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देकर आपत्ति शिक्षकों ने पिछले साल उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसमें सरकार को समायोजन संबंधी स्पष्ट नियम बनाने को कहा गया था। शिक्षकों का कहना है कि बिना नियम के समायोजन करना न्यायालय आदेश की अवमानना है और प्रक्रिया नियम विरुद्ध मानी जाएगी। शिक्षकों ने मांग की कि विभाग समायोजन संबंधी मानक, प्राथमिकता और बिंदु स्पष्ट करे। उसके बाद आपत्तियों की सुनवाई कर विवेकपूर्ण तरीके से समायोजन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग न माने जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:31 pm

नोएडा में निर्माण कार्य के दौरान मकान का हिस्सा गिरा:हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया

नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव में निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया। पिलर निर्माण के लिए की जा रही गहरी खुदाई के कारण पास बने मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामूरा गांव में गहरा पिलर खोदा जा रहा था। इसी दौरान पास की दीवार गिर गई, जिससे मजदूरी कर रहे महबूब अख्तर पुत्र फारुख हुसैन, निवासी बिहार घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, महबूब अख्तर को मामूली चोटें आई हैं। घायल को उपचार उपलब्ध करा दिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:30 pm

नेशनल हाईवे पर कार ने महिला को टक्कर मारी, मौत:राजगढ़ के खिलचीपुर में सड़क पार करते समय हादसा

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात बड़बेली गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय कृष्णाबाई वर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कृष्णाबाई को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हेडगेवार कॉलोनी राजगढ़ (बरखेड़ा) निवासी कृष्णाबाई अपने पति के साथ पैदल सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णाबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:29 pm

मऊगंज एसपी ने दो थानों के प्रभारी बदले:राजेश पटेल लौर और गोविंद प्रसाद तिवारी नईगढ़ी टीआई बने

मऊगंज जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बड़ा बदलाव किया है। सोमवार को आदेश जारी कर दो थानों के प्रभारी बदल दिए गए। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजेश पटेल को अब लौर थाना प्रभारी बनाया गया है। लौर थाने में काम कर रहे उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद तिवारी को नईगढ़ी थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कदम कानून-व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस का काम बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। नए प्रभारी से अपराध रोकने, मामलों की जांच और जनता की शिकायतों का जल्द निपटारा करने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:29 pm

मेरठ में 40 बीघा पर अवैध कॉलोनी, एमडीए मौन:शिकायतों के बावजूद निर्माण जारी, अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप

मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र के फतेउल्लापुर रोड पर स्थित न्यू इस्लामनगर में 40 बीघा जमीन पर एक अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। स्थानीय निवासियों की ओर से महीनों से शिकायतें, खबरें और दस्तावेज सामने आने के बावजूद मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। मौके पर आज भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी रहा। शिकायत के बावजूद एमडीए का कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा। निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेंट और सरिया खुलेआम साइट पर पहुंचाई जा रही है।निवासियों का आरोप है कि एक नामी प्रॉपर्टी डीलर इस अवैध निर्माण का संचालन कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसके संबंध एमडीए के अधिकारियों से हैं। इसी कारण अवैध निर्माण पर न तो कोई नोटिस जारी किया गया है, न ही सीलिंग की कार्रवाई हुई है और न ही बुलडोजर चलाया गया है। उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले इसी इलाके में एक एमडीए कर्मचारी की मौत के बाद प्राधिकरण ने सख्ती दिखाई थी। उस समय बुलडोजर चलाए गए थे और बड़े-बड़े वादे किए गए थे। हालांकि, अब अवैध कॉलोनी फिर से बन रही है और पिछली सख्ती गायब हो चुकी है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी फोन पर भी उपलब्ध नहीं हैं। जोनल अधिकारी से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इलाके में चर्चा है कि आरोपी डीलर महताब मलिक खुद को सत्ता से जुड़ा बताकर खुलेआम दबंगई दिखा रहा है। वह भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुंच होने का दावा कर लोगों को डरा रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमडीए भ्रष्टाचार में लिप्त है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि कानून केवल गरीबों और कमजोरों पर लागू होता है, जबकि अवैध कॉलोनियों के मामले में प्रशासन की भूमिका पर संदेह गहरा रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:28 pm

मेरठ में CISF ASI से पुलिस की अभद्रता:चौकी प्रभारी ने कहा-'मैं यादव हूं, सरकार भी नहीं हिला सकती', CCTV फुटेज आया सामने

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिसिया दबंगई का मामला सामने आया है। एक मामूली जमीनी विवाद में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अनिल शर्मा के साथ धीरखेड़ा चौकी प्रभारी शुभग यादव और उनके साथ आए दरोगा आकाश सिंह व आशुतोष पोरवाल ने कथित तौर पर अभद्रता की। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने थाने में गाली-गलौज करते हुए कहा, मैं यादव हूं, मुझे भाजपा सरकार भी नहीं हिला सकती। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पीड़ित अनिल शर्मा वर्तमान में दिल्ली में एएसआई (एग्जीक्यूटिव) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अंकुर शर्मा ने 23 नवंबर 2023 को ग्राम कैली में 79.75 वर्ग गज का एक प्लॉट अमरीश त्यागी से खरीदा था। इस प्लॉट को लेकर अमरीश त्यागी के जीजा ज्ञानेंद्र त्यागी लगातार विवाद खड़ा कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। अनिल शर्मा के अनुसार, 9 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे ज्ञानेंद्र त्यागी ने उनकी पत्नी से अभद्रता की और मिलीभगत कर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी से बदसलूकी की गई। इसके बाद पुलिस घर में घुसी और सोते हुए अनिल शर्मा को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई, जहां उनके साथ मारपीट की गई और चालान कर दिया गया। परिजनों ने जब थाने पहुंचकर जमीन के वैध कागजात दिखाए, तब भी पुलिस कार्रवाई नहीं रोकी गई। पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी की ज्ञानेंद्र त्यागी से सांठगांठ है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। अनिल शर्मा ने सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:25 pm

घर में घुसकर खूनी संघर्ष:प्रयागराज में महिलाओं समेत कई गंभीर घायल, घटना का वीडियो आया सामने, चार आरोपी हिरासत में

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में रविवार रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष से इलाके में दहशत फैल गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस आए और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई दे रहा है। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, हिंसक हमले में बदला पीड़ित पक्ष के अनुसार घटना 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे की है। फकीरे लाल निषाद के घर पर गुड्डू निषाद, राजेश निषाद, गोलू निषाद, इंदल निषाद अपने परिजनों और अन्य लोगों के साथ लोहे की रॉड और लाठियां लेकर पहुंचे। आरोप है कि पहले फकीरे लाल के बेटे शहेंद्र निषाद को गाली-गलौज दी गई और विरोध करने पर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। दो भाइयों पर जानलेवा हमला, दोनों बेहोश जब शहेंद्र निषाद को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई राजकरन निषाद आगे आया तो आरोपियों ने उसके सिर पर भी लोहे की रॉड से जोरदार वार कर दिया। इस हमले में राजकरन निषाद भी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजन जब घायलों को उठाने पहुंचे तो हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। महिलाओं को भी पीटा, हाथ टूटा, सिर फटा, दांत टूटे आरोप है कि गोलू निषाद, इंदल निषाद और अन्य लोगों ने लाठियों से महिलाओं पर हमला किया। हमले में संपतिया देवी का हाथ टूट गया, धरमीला देवी का सिर फट गया, जबकि मीना देवी के दांत टूट गए और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा सतई निषाद और राजा निषाद को भी लाठियों से पीटकर घायल कर दिया गया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावर जाते-जाते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। तहरीर के आधार पर पांच नामजद, चार आरोपी हिरासत में घायल पक्ष की ओर से फकीरे लाल निषाद ने करेली थाने में तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। करेली थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वायरल वीडियो मैं दिखी भयावह तस्वीरें घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे जांच में शामिल कर लिया है। वीडियो में घर के अंदर और बाहर अफरा-तफरी, चीख-पुकार और हमले की भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:24 pm

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग:सीतापुर प्रवीण तोगड़िया बोले- भारत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोके, बांग्लादेश घुटनों पर आ जाएगा

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार देर शाम सीतापुर पहुंचे। उनके आगमन पर शहर स्थित पंजाबी धर्मशाला में परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अलग होने के समय बांग्लादेश में लगभग 30 प्रतिशत हिंदू आबादी थी, लेकिन लगातार हो रहे उत्पीड़न, हिंसा और पलायन के चलते आज वहां केवल 8 प्रतिशत हिंदू ही बचे हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। मीडिया से बातचीत में डॉ. तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश भारतीय सैनिकों के खून और पसीने से बना देश है, ऐसे में वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को भारत सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाए और जरूरत पड़ने पर वहां जाने वाले पानी, चावल और नमक जैसी आवश्यक वस्तुओं पर रोक लगाने पर भी विचार करे, ताकि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। धर्मांतरण के मामलों पर बोलते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि समाज को विशेष रूप से अपनी बच्चियों को बचपन से ही धर्म, संस्कार और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्ची के साथ गलत होता है तो पूरा समाज और परिवार उसके साथ मजबूती से खड़ा हो। उत्तर प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, गलत काम करने वालों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद धर्म की शिक्षा और गरीबों की मदद का काम करेगी, जबकि सरकार कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई करेगी। दोनों मिलकर समाज को सुरक्षित और मजबूत बनाने का काम करेंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:20 pm

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने 3 को कुचला:ननिहाल आई 9 साल के मासूम की मौत, 2 गंभीर घायल; नशे में धुत मिला ड्राइवर

डीडवाना-कुचामन जिले में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़े 3 लोगों को चपेट में ले लिया। भीषण हादसे में ननिहाल आई 9 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा जिले के मकराना क्षेत्र के चांडी गांव में देर रात हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड इतनी तेज थी की चपेट में आई मासूम तनूजा को तकरीबन 150 फिट तक घसीट कर ले गई। सामने खड़े 2 अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी कार की चपेट में आ गई। ​10 मिनट पहले ही ताऊ छोड़कर गए थे घरजानकारी के अनुसार- कक्षा 3 में पढ़ने वाली तनूजा (9) कुछ समय पहले ही अपने ननिहाल आई थी। हादसे से महज 10 मिनट पहले ही उसके ताऊ उसे छोड़कर निकले थे। तनूजा सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर सामान लेने आई थी। इसी दौरान बेकाबू कार ने उसे कुचल दिया। मृतका के पिता वर्तमान में रोजगार के सिलसिले में गल्फ (खाड़ी देश) में मजदूरी करते हैं। ​नशे में धुत ड्राइवर की ग्रामीणों ने की पिटाई​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- कार ड्राइवर अत्यधिक नशे में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था। हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही मकराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त किया। ​पुलिस ने मृतका के शव को डीडवाना के जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहां सुबह पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:20 pm

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से होगा हेल्थ एटीएम का संचालन:डिप्टी सीएम ने दी मंजूरी, 25 करोड़ से होगी सेंटर की स्थापना

हेल्थ एटीएम को और बेहतर तरीके से संचालन होगा। हेल्थ एटीएम के लिए एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसकी स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। हेल्थ एटीएम में लोगों की पैथोलॉजी, ब्लड प्रेशर समेत दूसरी जांच होगी। अस्पतालों में जांच के लिए मरीजों का दबाव भी कम होगा। एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एटीएम की निगरानी हो सकेगी। इससे मरीजों को बेहतर जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी। इन सुविधाओं का भी होगा इजाफा ब्रजेश पाठक ने बताया कि हरदोई के हरपालकेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दांतों से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक तरीके से इलाज होगा। इसके लिए आधुनिक डेंटल चेयर एवं डेंटल, एक्स-रे मशीन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पांच लाख बयासी हजार चार सौ रुपये की वित्तीय स्वीकृत दी गई है।कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत बर्न यूनिट भवन को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। करीब 29.28 लाख रुपये की लागत से ट्रांसफार्मर की स्थापना की जाएगी। अपग्रेड होंगे पोस्टमार्टम हाउस यूपी के सात जिलों में पोस्टमार्टम हाउस अपग्रेड किए जाएंगे। इसमें कन्नौज, बस्ती, अमरोहा, सुल्तानपुर, बलिया, बुलन्दशहर और अयोध्या आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस संचालन के लिए उच्च स्तर के उपकरणों को स्थापित की जाएगी। इसके लिए लगभग दो करोड़ पिचहत्तर लाख की प्रशाकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:10 pm

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल बदला:अब 12वीं की 10 फरवरी और 10वीं की 13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का नया संशोधित टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की तारीखों और कुछ विषयों के क्रम में बदलाव किया गया है। नई शेड्यूल के अनुसार, 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर, जो पहले 11 फरवरी को होना था, अब 6 मार्च को होगा। वहीं 12वीं के उर्दू और मराठी का पेपर, जो पहले 9 फरवरी को होना था, अब 6 मार्च को होगा। इसके अलावा 12वीं का हिंदी का पेपर 7 फरवरी की जगह 7 मार्च को होगा। परीक्षाएं सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होंगी। बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल विद्यार्थी-सूचना, प्रश्न-पत्र की तैयारी, विषय और समय में बदलाव को जल्द प्रसारित करें। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू बोर्ड के नए टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 10 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी, इसके बाद 13 फरवरी को फिजिक्स, इकोनॉमिक्स और व्यावसायिक विषयों की परीक्षा तय की गई है। 14 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी व संगीत विषय होंगे, जबकि 16 फरवरी को संस्कृत की परीक्षा होगी। नई तारीखों में विषयों की सूची और क्रम में बदलाव स्पष्ट दिखता है, जिसके चलते विद्यार्थियों को अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी होगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि विषयों के अनुसार कोड और समय अब उसी शेड्यूल में माना जाएगा जो नई अधिसूचना में दिया गया है। 18 से 27 फरवरी तक विज्ञान, वाणिज्य व कला के मुख्य विषय संशोधित टाइमटेबल में 18 फरवरी को एलिमेंट ऑफ साइंस, अकाउंटेंसी, ड्रॉइंग-पेंटिंग और होम मैनेजमेंट की परीक्षाएं होंगी, जबकि 19 फरवरी को साइकोलॉजी, 20 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन व एआई, 21 फरवरी को एग्रीकल्चर और अकाउंटेंसी की परीक्षाएं तय हैं। इसके बाद 23 फरवरी को बायोलॉजी, 25 फरवरी को मैथ्स, 26 फरवरी को पॉलिटिकल साइंस और 27 फरवरी को इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस की परीक्षाएं होंगी। अंतिम परीक्षा 07 मार्च 2026 को हिंदी की होगी। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू 10वीं बोर्ड की नई परीक्षा तालिका के मुताबिक पहली परीक्षा 13 फरवरी 2026 को उर्दू विषय से होगी। अगले दिन 14 फरवरी को NSQF व एआई विषय रखे गए हैं। 17 फरवरी को अंग्रेजी और 19 फरवरी को संस्कृत होगी। 20 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी व कंप्यूटर सहित पेंटिंग और गायन-वादन विषय की परीक्षाएं निर्धारित हैं। गणित की परीक्षा 24 फरवरी, विज्ञान की 27 फरवरी और सामाजिक विज्ञान की 02 मार्च 2026 को होगी। अंतिम परीक्षा हिंदी की 06 मार्च 2026 को होगी। स्कूल तुरंत प्रसारित करें नई जानकारी बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल संशोधित टाइमटेबल को नोटिस बोर्ड, मॉर्निंग असेंबली और परेंट्स ग्रुप्स में तत्काल प्रसारित करें। बोर्ड ने कहा कि परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और छात्र उसे डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट लिंक आदेश में उल्लेखित है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:09 pm

गाजियाबाद में तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी:कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने कई वाहन चपेट में आने से बचे, चालक फरार

गाजियाबाद में सोमवार रात तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर पर जा चढी। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे, गनीमत रही की कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया। नहीं तो पुलिस कमिश्नर और कलेक्ट्रेट के पास रात में बड़ा हादसा हो जाता। सूचना पर डायल 112 और कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, रात में यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस से भेजा। हापुड़ की तरफ जा रही थी बस रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गाजियाबाद बस अड्डे से हापुड़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही फ्लाईओवर पार करके कलेक्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने पहुंची, तभी डिवाइडर पर जा चढ़ी। बताया गया कि बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। जिसमें डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। रात में किसी तरह यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। गनीमत रही बस पलटी नहीं, नहीं तो अनहोनी हो सकती थी। गाजियाबाद डिपो की बस रात मे यात्रियों को लेकर हापुड़ की तरफ जा रही थी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:05 pm

देवरिया में भूमि विवाद पर दो पक्षों में झड़प:लाठी-डंडों से हमला, घरों पर पथराव का वीडियो सामने आया

देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिधवा गांव में रविवार शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों से हमला किया गया और घरों पर जमकर पथराव हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, सिधवा गांव निवासी तेजस्वी पुत्र श्याम सुंदर का गांव के ही सुहेब और उसके परिजनों से भूमि को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। रविवार शाम बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद यह विवाद गंभीर रूप ले गया। आरोप है कि सुहेब पक्ष के दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर तेजस्वी के घर पहुंच गए और हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित पक्ष के घर के दरवाजे और छत पर मौजूद लोगों पर नीचे से ईंट-पत्थर फेंके। पथराव इतना तेज था कि घर के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ लोग दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते भी दिखे। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए छत पर मौजूद महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घटना के दौरान गांव के कुछ लोगों ने पथराव और मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रामपुर कारखाना थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस एहतियातन निगरानी बनाए हुए है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि समय रहते विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:02 pm

मंदसौर में फर्जी आधार कार्ड से होटल में ठहरा युवक:हिंदू नाम बताकर युवती संग रुका,ऑनलाइन पेमेंट के दौरान हकीकत सामने आई; FIR दर्ज

मंदसौर में सोमवार को फर्जी आधार कार्ड पर होटल में ठहरने का एक मामला सामने आया है। राजस्थान के एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ होटल राज में रुकने पर गिरफ्तार किया गया है। होटल संचालक की सतर्कता से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी युवक की पहचान जैसलमेर, राजस्थान निवासी अशरफ के रूप में हुई है। वह होटल राज में 'चेतन प्रकाश' नाम से रुका था। जांच में सामने आया कि अशरफ के पास दो आधार कार्ड थे, जिनमें फोटो एक ही था लेकिन पते अलग-अलग दर्ज थे। ये दोनों आधार कार्ड राजस्थान के बताए जा रहे हैं। उसके साथ ठहरी युवती नागौर जिले की रहने वाली बताई जा रही है। मंदसौर में परीक्षा के सिलसिले में आया थाबताया जा रहा है कि अशरफ किसी परीक्षा के सिलसिले में अपनी प्रेमिका के साथ मंदसौर आया था। होटल में रुकने के लिए उसने हिंदू नाम वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। सुबह दोनों की होटल में सामान्य चेकिंग की गई थी, लेकिन दोपहर में जब होटल संचालक अशोक मारू ने भुगतान से जुड़े ट्रांजैक्शन की जांच की, तो जिस खाते से राशि प्राप्त हुई, वह मुस्लिम नाम का पाया गया। इस पर होटल संचालक को संदेह हुआ। संचालक की पूछताछ से मामला उजागररात में जब दोनों वापस होटल पहुंचे, तो संचालक ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान फर्जी पहचान और दो आधार कार्ड होने का पूरा मामला उजागर हो गया। तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक अशरफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:56 pm

ऑडी मामले में कॉन्स्टेबल सहित 2 अरेस्ट:भागने में मदद करने वाले 5 आरोपी डिटेन; फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

मानसरोवर के खरबास चौराहे पर ओवर स्पीड ऑडी कार द्वारा 16 लोगों को कुचलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ 5 लोगों को मदद करने के आरोप में डिटेन किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में अहम सबूतों के साथ नया खुलासा हो सकता है। 5 आरोपियों ने किया भागने में सहयोगथाना पत्रकार कॉलोनी एसएचओ मदन कड़वासरा ने बताया- मामले में डिटेन किए कॉन्स्टेबल मुकेश और पप्पू को आपराधिक गतिविधि में मानते हुए अरेस्ट किया गया है, दोनों ऑडी गाडी में सवार थे। इसके अलावा अशोक मीणा, सुमित कुमार, भागचंद, शिवराज और नितिन को सहयोगी के तौर पर पकड़ा गया है। इन्होंने ऑडी कार चला रहे दिनेश रणवां को भगाने में सहयोग किया था। अग्रिम अनुसंधान के साथ ही कार्रवाई की जा रही है, जिसमें पकड़े गए 5 आरोपी सहयोगी पाए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के बाद इन आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने और आरोपी को बचाने के उद्देश्य से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके अनुसार मुकेश और पप्पू ने फोन करके नितिन को बुलाया। सुमित और नितिन मौके पर आए। फिर उसके गाड़ी में घर ले गया और वहां से रुपए लिए। फिर भागचंद के पास छोड़कर आए। भागचंद के पास रातभर रुकने के बाद भागचंद के आदमी ने इसे अपने आदमी की सहायता से इसको फरार करवाया। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। डीसीपी साउथ ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और क्या शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया गया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 9 जनवरी को हुआ था हादसाजयपुर में 9 जनवरी की रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया था। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हैं। यह खबर भी पढ़ें... पहले शराब पार्टी, फिर 16 लोगों को रौंद डाला:10 दिन पहले ही खरीदी थी ऑडी, दोस्तों के मना करने पर भी बढ़ाता रहा स्पीड जयपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी ने शुक्रवार रात कहर मचा दिया। बेकाबू ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। कार ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। जानलेवा रेस की शुरुआत अहिंसा सर्किल से हुई। ऑडी मालिक दिनेश रणवा (32) ने शराब पीते हुए तेज रफ्तार में ड्राइविंग की। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:55 pm

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई:नर्मदांचल बंग समाज ने श्रीगुरु रवींद्र टैगोर वाटिका में किया आयोजन

नर्मदांचल बंग समाज ने 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। यह समारोह स्वामी सेनेटोरियम परिसर स्थित श्रीगुरु रवींद्र टैगोर वाटिका में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना और पुष्पमाल्यार्पण के साथ हुआ। उपस्थित सदस्यों ने उनके आदर्शों, विचारों और शिक्षाओं को याद किया, साथ ही राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान को भी स्मरण किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के विश्व शांति, मानव सेवा, आत्मबल, युवाशक्ति और सामाजिक एकता से जुड़े विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विवेकानंद के प्रेरणास्पद संदेश आज भी समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहायक हैं। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित सदस्यों ने नर्मदांचल बंग समाज को संगठित, सशक्त और सक्रिय बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने आपसी भाईचारे को मजबूत करने तथा भविष्य में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में एकजुट होकर भागीदारी निभाने पर सहमति जताई। समाज को यह संदेश दिया गया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और विचार संगठन, सेवा और संस्कार के माध्यम से एक मजबूत समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। सदस्यों ने जाति, वर्ग और मतभेद से ऊपर उठकर एकजुट रहने, समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने नर्मदांचल बंग समाज को सामाजिक एकता, सांस्कृतिक गरिमा और सेवा-भावना का सशक्त उदाहरण बनाने की अपील की। इस अवसर पर शंकर चंद्र मंडल, के.सी. चक्रबर्ती, तरुण रक्षित, सुचंदन रक्षित, गोपाल रक्षित, रवींद्र मंडल, जनार्दन मंडल, राजा रक्षित, नर्मदांचल बंग समाज की अध्यक्ष श्रीमती अलका चक्रवर्ती और डॉ. सुकांत बिस्वास सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:47 pm

डबरा में मंगलवार को 5 घंटे बिजली कटौती:जेल रोड फीडर पर मेंटनेंस के चलते सुबह 9 बजे से बंद रहेगी सप्लाई

डबरा में मंगलवार को 33 केवी जेल रोड फीडर से जुड़े क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लाइन सुधार और रखरखाव के लिए अस्थायी रूप से बिजली बंद रखी जाएगी। इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई इस दौरान भितरवार रोड, गुप्तापुरा, महावीरपुरा, मीट मार्केट, मरघट रोड, श्रीराम कॉलोनी, मंडी परिसर, डिवीजन क्षेत्र, जगदंबा कॉलोनी, अमरपुरा खेड़ी, चिनोर रोड, सिरोही बरोठा रोड, दर्शन कॉलोनी, नई बस्ती, प्रेमनगर कॉलोनी और लाल पहाड़िया सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी। समय में हो सकता है बदलाव बिजली विभाग ने बताया कि कार्य की स्थिति के अनुसार बिजली बंद रहने के समय में बदलाव भी किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:47 pm

सोनभद्र पुलिस ने 98 वारंटियो को गिरफ्तार किया:अपराधियों के खिलाफ चलाया गया सघन अभियान

सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर वांछित, वारंटी और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 24 घंटे की सघन कार्रवाई में कुल 98 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया।जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हुए लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ की। अभियान के दौरान थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस सबसे आगे रही, जहां से सर्वाधिक 19 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई। इसके अलावा दुद्धी ने सात, चोपन ने छह, करमा ने चार, घोरावल ने तीन, शाहगंज ने दो, पन्नूगंज ने छह, रायपुर ने चार, मांची ने तीन, रामपुर बरकोनिया ने एक, ओबरा ने चार, कोन ने पांच, जुगैल ने दो, विंढमगंज ने तीन, म्योरपुर ने पांच, बभनी ने आठ, बीजपुर ने तीन, पिपरी ने चार, अनपरा से चार व शक्तिनगर पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:46 pm

चाइनीज-मांझे से मौत पर दर्ज होगा गैर-इरादतन हत्या का केस:नाबालिग पकड़ा गया तो अभिभावक जिम्मेदार; चाइनीज मांझे को लेकर हाईकोर्ट सख्त

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हो रही मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी होगी। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि मांझे से मौत होने पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा। यदि नाबालिग इसका उपयोग करते पकड़े जाते हैं, तो उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे। सुनवाई में कलेक्टर शिवम वर्मा भी उपस्थित थे। इंदौर में चाइनीज मांझे से बीते कुछ माह में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं तो पक्षी भी चपेट में आकर मर चुके हैं। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते या उसका उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) (गैर-इरादतन हत्या) के तहत केस दर्ज किया जाए। हालांकि इस मामले में हाई कोर्ट पहले ही संज्ञान ले चुका है। अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई नाबालिग चाइनीज मांझे का उपयोग करता पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावकों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है और तब खूब पतंगबाजी होती है। ऐसे में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के उपयोग से जानलेवा हादसों की आशंका बनी रहती है। सुनवाई में न्यायमित्र सीनियर एडवोकेट विवेक शरण और आकाश शर्मा ने सुझाव दिया कि मकर संक्रांति को देखते हुए इंदौर और हाईकोर्ट की सीमा में आने वाले सभी 14 जिलों से उठाए गए कदमों और कार्ययोजना की रिपोर्ट तलब की जाएं। शासन ने कहा कि कार्रवाई जारी है उधर शासन की ओर से बताया गया कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के साथ-साथ इसके दुष्परिणामों को लेकर समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिक्री रोकने के लिए भी विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है और हादसों की रोकथाम के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। हाई कोर्ट 11 दिसंबर 2025 को इंदौर सहित आसपास के जिलों में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध को लेकर कई स्पष्ट निर्देश दे चुका है। महिला एडवोकेट ने बताया किस्सा, कैसे बचाई खुद की जान सुनवाई के दौरान एडवोकेट कविता उइके भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह बेटी के साथ गुजर रही थी। तभी चाइनीज डोर से उनके गले से खून निकलने लगा। इस पर उन्होंने डोर को हाथों से पकड़कर तोड़ा तो हथेली से काफी ब्लीडिंग हुई और वह बदहवास हो गई। इस पर लोगों ने संभाला और अस्पताल पहुंचाया। इस पर कोर्ट ने भी संवेदना जताई। इसके साथ ही चाइनीज मांझे पर शासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ये खबर भी पढ़ें... चाइनीज मांझे से 4 घंटे में 3 के गले कटे इंदौर में चाइनीज मांझे से 4 घंटे के भीतर 3 बाइक सवार युवकों का गला कट गया। एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो की सर्जरी करनी पड़ी है। पढ़िए पूरी खबर।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:46 pm

शासकीय शाला तुलसी में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग:महत्वपूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड, दस्तावेज और अन्य सामग्री को भारी नुकसान

तिल्दा-नेवरा के शासकीय माध्यमिक शाला तुलसी (मानपुर) में असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना रविवार, 11 जनवरी को दोपहर लगभग 3:15 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने पहले विद्यालय कार्यालय की खिड़की का ग्रिल तोड़ा। इसके बाद वे भीतर घुसकर आग लगा दी। इस आगजनी में विद्यालय के महत्वपूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड, दस्तावेज और अन्य सामग्री को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग को अन्य कमरों तक फैलने से रोका जा सका। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था। विद्यालय के प्रधानपाठक एमएस तुलसी ने मोबाइल के माध्यम से शाम 4 बजे घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन और शिक्षा विभाग को भी घटना से अवगत करा दिया गया है, और मामले की जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:45 pm

'डॉक्टर साहब इलाज कर दो, इसी सांप ने काटा है’:मथुरा में ई-रिक्शा चालक जैकेट में सांप छिपाकर अस्पताल पहुंचा, वार्ड में मची अफरा-तफरी

मथुरा में सोमवार को एक ई-रिक्शा चालक को सांप ने काट लिया। इसके बाद चालक ने सांप को पकड़कर अपने जैकेट में छिपा लिया और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर पहुंचते ही चालक ने कहा- डॉक्टर साहब, इलाज कर दो, इसी सांप ने काटा है। जैसे ही दीपक ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के सामने जैकेट से सांप बाहर निकाला, वहां मौजूद मरीज, तीमारदार और स्टाफ घबरा गए। इससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को शांत कराया और सांप को एक डिब्बे में बंद करवाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। डॉक्टरों के अनुसार, दीपक का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला रास्ते में ई-रिक्शा को सांप ने काटा जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक दीपक राजपूत वृंदावन में अपनी ई-रिक्शा की बैटरी लेने गए थे। लौटते समय रास्ते में अचानक एक सांप उनके ई-रिक्शा पर चढ़ गया और उनके हाथ की उंगली में काट लिया। सांप के काटते ही दीपक ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने सांप को अपनी जैकेट के अंदर रखकर सीधे मथुरा जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते ही दीपक ने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें सांप ने काटा है और वही सांप उनके पास है। यह कहते हुए उन्होंने जैकेट के अंदर से सांप बाहर निकाल दिया। यह देखकर वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को समझाया और सांप को एक डिब्बे में बंद कराया। इसके बाद दीपक का इलाज शुरू किया। डॉक्टर बोले- युवक का हालत स्थिर है ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया-सबसे पहले दीपक से सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर रखने के लिए कहा गया। इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल ई-रिक्शा चालक की हालत स्थिर है और उसका उपचार जारी है। ------------ ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में रशियन ने लगाए ठुमके, कई नेता पहुंचे:IPL सटोरिया 'टकला' ने पार्टी दी, शराब कारोबारी ने फाइनेंस किया मुरादाबाद में रशियन डांस के साथ पार्टी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कई नेता भी शामिल हुए। वीडियो नए साल के जश्न का है। एक जनवरी को हुई इस पार्टी में शहर के एक नामचीन शराब कारोबारी और आईपीएल सट्टेबाज के साथ कई अन्य लोग भी नजर आए। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:43 pm

कैमरी थाने में हंगामा करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज:पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और थाने में आग लगाने की दी थी धमकी

रामपुर के कैमरी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और थाने में आग लगाने की धमकी देने वाले युवक सूरज पटेल के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लगभग 30 घंटे बाद की गई। इसकी पुष्टि एएसपी अनुराग सिंह ने सोमवार रात 9:44 बजे की। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। लॉकअप में बंद व्यक्ति से मिलने को लेकर हुआ विवाद जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को सूरज पटेल कैमरी थाने पहुंचा था। वह लॉकअप में बंद एक व्यक्ति से मिलने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर उसकी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और थाना परिसर में आग लगाने की धमकी तक दे डाली। घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा। वीडियो में युवक पुलिस को खुलेआम धमकाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें सूरज पटेल थाने में लिखित माफीनामा देते हुए माफी मांगता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आता है कि उसने आवेश में आकर गलत शब्दों का प्रयोग कर दिया था। माफी नहीं, कानून के तहत कार्रवाई हालांकि पुलिस ने माफीनामे को आधार बनाकर मामला रफा-दफा करने के बजाय कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। करीब 30 घंटे बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। संगठन से जुड़ाव का दावा आरोपी युवक खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहा है, लेकिन इस मामले में संगठन के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। वायरल वीडियो, गवाहों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:43 pm

पीथमपुर में केमिकल युक्त पानी के टैंकर को घेरा:लोग बोले- कॉलोनी के पास खाली करने से बच्चे हो रहे बीमार

पीथमपुर के उत्कर्ष पैराडाइज कॉलोनी के लोगों ने देर रात कॉलोनी के पास केमिकल वाला पानी बहा रहे एक टैंकर को रंगे हाथों पकड़ लिया। औद्योगिक इलाके से निकले इस जहरीले पानी को आवासीय बस्ती के पास खाली किए जाने पर रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि कंपनी का यह टैंकर पिछले कई दिनों से जहरीला केमिकल युक्त पानी लाकर उनकी बस्ती के पास फेंक रहा है। रहवासी सूर्य शर्मा और जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस पानी की वजह से इलाके में तालाब जैसी स्थिति बन गई है। आलम यह है कि केमिकल जमीन के अंदर रिसने से लोगों के निजी ट्यूबवेल भी खराब हो गए हैं और पीने का पानी प्रदूषित हो चुका है। बच्चों की सेहत पर मंडराया खतरा स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी से पूरे इलाके में बीमारियां फैल रही हैं। खासकर छोटे बच्चों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत बिल्डर से लेकर बड़े अधिकारियों और यहाँ तक कि सीएम हेल्पलाइन पर भी की, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई के इंतजार में डटे रहवासी टैंकर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद से रहवासी मौके पर ही डटे हुए हैं, लेकिन टैंकर मालिक अब तक सामने नहीं आया है। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और वे प्रदूषण विभाग और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि जब तक इस अवैध काम पर रोक नहीं लगेगी और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे पीछे नहीं हटेंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:42 pm

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर तबादले:33 अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले; कई शिकायतों के बाद हुई कार्यवाही

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। उपाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी आदेश के तहत प्राधिकरण में कार्यरत कुल 33 अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। इसमें अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार कई अभियंताओं के वर्तमान कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नए जोन और अनुभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ अधिकारियों को प्रवर्तन जोन से अन्य जोन में भेजा गया है, जबकि कुछ को मानचित्र अनुभाग, अभियंत्रण जोन और विशेष कार्यों से संबंधित विभागों में नई तैनाती दी गई है। इसमें कई ऐसे अभियंता शामिल है जिनके खिलाफ अफसरों को लगातार शिकायतें मिल रही थी। एलडीए तबादला सूची: कौन कहां से कहां गया अधिशासी अभियंता अशोक कुमार – अभियंत्रण जोन-1 व 5 → अभियंत्रण जोन-4 व 6 मनीष कुलश्रेष्ठ – नव तैनाती → अभियंत्रण जोन-1 निशांत कुमार – अभियंत्रण जोन-6 व 7 → अभियंत्रण जोन-7 सहायक अभियंता रवि शंकर राय – प्रवर्तन जोन-3 → प्रवर्तन जोन-1 सचिन कुमार – प्रवर्तन जोन-1 → प्रवर्तन जोन-2 जगमोहन सिंह – प्रवर्तन जोन-6 व मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-3 व मानचित्र अनुभाग अनुप श्रीवास्तव – प्रवर्तन जोन-7 → प्रवर्तन जोन-4 संजय बासित – प्रवर्तन जोन-4 → प्रवर्तन जोन-5 व अभियंत्रण जोन-3 सतीश कुमार यादव – प्रवर्तन जोन-6 व मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-6 व मानचित्र अनुभाग संजय गुप्ता – प्रवर्तन जोन-5 → प्रवर्तन जोन-7 अयोध्या प्रसाद – अभियंत्रण जोन-2 व 6 → अभियंत्रण जोन-4 भगत सिंह – वि0/यां0 अनुभाग → पूर्व आवंटित कार्य के साथ-साथ वि0/यां0 अनुरक्षण अवर अभियंता विपिन बिहारी राय – प्रवर्तन जोन-2 → प्रवर्तन जोन-1 शिवानन्द (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-3 → प्रवर्तन जोन-1 राहुल प्रताप द्विवेदी (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-3 व वि0/यां0 → प्रवर्तन जोन-1 (पूर्व आवंटित कार्य के साथ) प्रमोद कुमार पाण्डेय – प्रवर्तन जोन-7 → प्रवर्तन जोन-2 विमार श्रीवास्तव (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-5 → प्रवर्तन जोन-2 विवेक कुमार यादव (वि0/यां0) – वि0/यां0 अनुभाग → प्रवर्तन जोन-2 मुकेश कुमार सक्सेना – प्रवर्तन जोन-4 व मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-3 व मानचित्र अनुभाग राम चौहान (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-1 → प्रवर्तन जोन-3 ओमपाल सिंह – प्रवर्तन जोन-3 → प्रवर्तन जोन-4 विवेक कुमार पटेल – प्रवर्तन जोन-7 → प्रवर्तन जोन-4 दिनेश कुमार (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-2 → प्रवर्तन जोन-5 सुरेश कुमार – अभियंत्रण जोन-2 व मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-5 कौशिक सिंह – मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-6 व मानचित्र अनुभाग कुलदीप कुमार दुबे (वि0/यां0) – वि0/यां0 अनुभाग → प्रवर्तन जोन-6 अजीत सिंह – प्रवर्तन जोन-6 व मानचित्र अनुभाग → प्रवर्तन जोन-7 व मानचित्र अनुभाग कुंजल कुमार गुप्ता (वि0/यां0) – वि0/यां0 अनुभाग → प्रवर्तन जोन-7 ए0पी0 द्विवेदी – मुख्य अभियंता कार्यालय → अभियंत्रण जोन-3 श्यामानन्द त्रिपाठी – मानचित्र अनुभाग → अभियंत्रण जोन-3 व मानचित्र अनुभाग हेमन्त कुमार (वि0/यां0) – प्रवर्तन जोन-4 → अधिशासी अभियंता (वि0/यां0) जोन-1, 3, 6 लवली सिंह (वि0/यां0) – नियोजन अनुभाग व प्रवर्तन सेल → अधिशासी अभियंता (वि0/यां0) जोन-1, 3, 6 अजय उपाध्याय (समक समिति) – वि0/यां0 खंड → पूर्व आवंटि त कार्य के साथ-साथ वि0/यां0 अनुरक्षण अनुभाग

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:41 pm

शॉपिंग में व्यस्त रहे माता-पिता, कार में बंद हुआ बच्चा:छिंदवाड़ा में कांच तोड़कर बचाई जान

छिंदवाड़ा के सबसे व्यस्त इलाके फव्वारा चौक पर सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मासूम बच्चा कार के अंदर बंद नजर आया। बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता शॉपिंग करने चले गए थे और कार की चाबी गलती से वाहन के अंदर ही रह गई। इसी दौरान कार ऑटोमैटिक लॉक हो गई और बच्चा अंदर फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही देर में बच्चा घुटन महसूस करने लगा, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश शुरू की। पहले कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो हालात को देखते हुए कार का कांच तोड़ने का फैसला लिया गया। सूचना मिलते ही फव्वारा चौक पर तैनात पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस और स्थानीय नागरिकों की तत्परता से कार का कांच तोड़ा गया और गेट खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्चे को बाहर निकालते ही लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद मौके पर कुछ देर तक भीड़ जमा रही। गनीमत रही कि समय रहते बच्चा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वर्ना गर्मी और घुटन के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:40 pm

स्वास्थ्य मंत्री ने विवेकानंद जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की:चिरमिरी कोरिया कालरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर चिरमिरी स्थित कोरिया कॉलरी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार और आदर्शों का आज भी विश्व भर में अनुसरण किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मबल, राष्ट्रसेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मंत्री ने कहा कि आज हम सभी स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कोरिया का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, भवन की स्थिति एवं संभावित विस्तार को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने भवन के मेंटेनेंस के लिए 15 लाख रुपये मंजूर किया स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण तक जर्जर भवन को हायर कर उपयोग में लिया जाएगा। इसके साथ ही भवन के रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जिला खनिज न्यास (DMF) मद से प्रदान की जाएगी। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:40 pm

पार्षद पर जानलेवा हमले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार:ललितपुर में रंगदारी न देने पर लोहे की रॉड से किया था हमला

ललितपुर में नगर पालिका परिषद के पार्षद सोन सिंह यादव पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को ललितपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह सनसनीखेज घटना 19 अक्टूबर की रात की है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक सिद्धनपुरा के पार्षद सोन सिंह यादव अपने दो साथियों के साथ सिद्धनपुरा स्थित पंप हाउस पर मौजूद थे। तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। हमले में पार्षद के हाथ और पैर टूट गए, जबकि उन्हें बचाने आए दोनों साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत नाजुक होने पर पार्षद को ग्वालियर रेफर किया गया था। रंगदारी न देने पर हमला घटना के दो दिन बाद पार्षद के पिता त्रिभुवन सिंह ने कोतवाली सदर में 11 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया गया कि आरोपी पार्षद से 20 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और कट्टा चलाकर धमकी भी दी। एफआईआर में जिन आरोपियों के नाम सामने आए थे, उनमें इंद्रपाल सिंह उर्फ इंदर, पुष्पेन्द्र, प्रभान, चंचल अहिरवार, दीपक, चंद्रपाल, मोहित सहित अन्य शामिल थे। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चित्रकूट से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने फरार चल रहे रोहित पटैरिया (निवासी मोहल्ला आजादपुरा) और सुमित पंडित (निवासी मोहल्ला लेडियापुरा, कोतवाली सदर क्षेत्र) को चित्रकूट जनपद से गिरफ्तार किया। दोनों को ललितपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में नेहरूनगर पुलिस चौकी प्रभारी अंकित कौशिक सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:39 pm

जशपुर में 149 क्विंटल अवैध धान जब्त:झारखंड से लाते समय एक ट्रक और दो पिकअप से 3.42 लाख का धान पकड़ा

छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी सीजन के बीच जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से अवैध धान खपाने की कोशिशों पर लगातार नजर रख रही है। इसी क्रम में चौकी आरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से जशपुर लाए जा रहे 149 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया है। यह धान बीते दो दिनों में एक ट्रक और दो पिकअप वाहनों से जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 42 हजार रुपए है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केतार और बोकी में की गई। 10 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास एक संदिग्ध ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड कर झारखंड से जशपुर लाया जा रहा है। ट्रक की तलाशी में 290 बोरी में 90 क्विंटल धान सूचना मिलते ही चौकी आरा की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम केतार स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक क्रमांक JH-01-GF-0332 को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 290 बोरी में 90 क्विंटल धान पाया गया। पूछताछ पर चालक गणेश यादव (33 वर्ष), निवासी ग्राम खुटगांव, थाना कुनकुरी ने बताया कि ट्रक जशपुर निवासी विशाल गुप्ता का है और धान को झारखंड से लाकर जशपुर में खपाने की तैयारी थी। चालक धान परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद ट्रक सहित धान को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि विशाल गुप्ता का एक मिनी ट्रक इससे पहले भी धान तस्करी के मामले में कुनकुरी क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है। जशपुर पुलिस ने आरा में अवैध धान तस्करी पकड़ी इससे पहले 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर आरा पुलिस ने ग्राम बोकी में घेराबंदी की और दो पिकअप वाहन JH-07-H-0224 और JH-01-CV-2140 को रोक लिया। जांच में पहले पिकअप से 66 बोरी यानी 30 क्विंटल और दूसरे पिकअप से 60 बोरी यानी 29 क्विंटल धान बरामद हुई। दोनों पिकअप के चालक शेखर यादव (26 वर्ष, मधुबनटोली, जशपुर) और सजीत कुमार (25 वर्ष, पुरनानगर, जशपुर) पाए गए। चालकों ने बताया कि वे झारखंड से जशपुर धान ले जा रहे थे, लेकिन वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों पिकअप और 126 बोरी यानी 59 क्विंटल धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया। इस तरह जशपुर पुलिस ने केवल दो दिनों में अवैध धान परिवहन करते हुए एक ट्रक और दो पिकअप से कुल 149 क्विंटल धान पकड़कर बड़ी कार्रवाई की। अब तक जिले में 2100 क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त कर संबंधित मामलों में जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार सख्ती कर रही है। आरा क्षेत्र में पकड़े गए ट्रक और पिकअप से जब्त धान जिला प्रशासन को सौंपा गया है और आगे भी अवैध धान तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:36 pm

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस:5 किलोमीटर रन फॉर स्वदेशी दौड़ से कार्यशाला और प्रदर्शनी तक , सुभारती में विविध आयोजन

सुभारती विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं में स्वदेशी भावना, मानसिक स्वास्थ्य, राष्ट्र निर्माण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम किए गए। आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को व्यवहारिक रूप से छात्रों तक पहुंचाना रहा। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। पाँच किलोमीटर की इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में कुलपति ने युवाओं से कहा - मानसिक रूप से सशक्त और शारीरिक रूप से स्वस्थ युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्णा मूर्ति ने युवाओं से स्वदेशी अपनाने की अपील की। दौड़ में एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वदेशी उत्पादों पर चर्चा और प्रदर्शनी लॉ कॉलेज में ‘स्वदेशी उत्पादों के उपयोग’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. राहुल बंसल ने छात्रों कोभारत में निर्मित उत्पाद अपनाकर अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज़ देने का संदेश दिया। फाइन आर्ट्स कॉलेज में छात्रों ने पोस्टर, पेंटिंग और वस्त्र शिल्प के माध्यम से स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की थीम को प्रदर्शित किया। यहाँ पाँच श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्क्रीन टाइम और नशा सेवन पर कार्यशाला सत्यजीत रे सभागार में ‘युवा मानसिक विषय: स्क्रीन समय एवं नशा सेवन प्रबंधन’ पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें इस्कॉन मेरठ के आदि मनोहर दास ने डिजिटल संतुलन और आत्मसंयम पर टिप्स दिए।सुभारती विश्वविद्यालय की वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. सीमा शर्मा ने युवाओं को नशे के जोखिम और रोकथाम के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता अखिलेश वर्मा ने स्क्रीन टाइम कम करने के व्यावहारिक तरीके बताए। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थी नई दिल्ली स्थित रामकृष्ण मिशन में आयोजित युवा मेला 2026 में शामिल हुए। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने युवाओं से विवेकानंद के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें रामकृष्ण मिशन की ओर से शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेले में छात्रों को एचसीएल फाउंडेशन, न्यायपालिका, शिक्षा और मीडिया जगत के वक्ताओं को सुनने का अवसर मिला। स्वामी विवेकानंद पीठ की चेयर प्रोफेसर डॉ. मोनिका मेहरोत्रा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:29 pm

पिंडरा तहसील बार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान:90% से अधिक अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सोमवार को अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल मतदाताओं में से 90 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे तहसील परिसर में दिनभर चहल-पहल बनी रही। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी और व्यवस्थागत कारणों से यह लगभग एक घंटे की देरी से 11 बजे प्रारंभ हुई। मतदान में देरी को लेकर शुरुआत में प्रत्याशियों के बीच कुछ बहस हुई। मतदान शाम करीब पौने छह बजे तक चला। निर्धारित समय से अधिक समय तक मतदान जारी रहने पर कुछ प्रत्याशियों ने आपत्ति भी जताई, हालांकि बाद में आपसी सहमति से प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई। मतदान शुरू होने से पहले ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश सत्यम सिंघल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तहसील परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी बच्चे लाल यादव ने बताया कि कुल 583 मतदाताओं में से 530 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान में हुई देरी को देखते हुए अतिरिक्त समय दिया गया, ताकि अधिक से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस चुनाव में अध्यक्ष और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पदों पर सीधा मुकाबला रहा, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका था। अध्यक्ष पद के लिए प्रितराज माथुर, कमलकांत राय और संतोष कुमार सिंह के बीच त्रिकोणीय संघर्ष हुआ। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर, जो 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाले अधिवक्ताओं के लिए है, देवेंद्र कुमार मिश्रा और प्रमोद कुमार के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना 13 जनवरी को सुबह 11 बजे तहसील परिसर में की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि मतगणना के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:28 pm

जशपुर में महिला सुरक्षा अभियान का समापन:11 दिन चला महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

जशपुर पुलिस द्वारा संचालित 11 दिवसीय महिला सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का समापन कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम मयाली में किया गया। यह अभियान महिला सुरक्षा रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 1 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक जिले भर में चलाया गया था। अभियान के तहत जिले के शहरी, ग्रामीण, दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा तथा संबंधित कानूनों के प्रति जागरूक करना था। समापन कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, यूनिसेफ के स्वयंसेवकों, जय हो टीम और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं सहित 500 से अधिक लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सामाजिक कुरीतियों और विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुशीला साय ने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता और स्वयं की पहचान ही महिला सशक्तिकरण का मूल आधार है। सुशीला साय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सरपंच के रूप में उन्होंने गांव की समस्याओं और विवादों का समाधान किया। उन्होंने महिलाओं से नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक विकास की कुंजी बताते हुए बालिकाओं की निरंतर शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया। जोकारी ग्राम की सरपंच मंजू भगत ने महिला सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को खेल, शिक्षा, रोजगार सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ने तथा आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों के लिए खड़े होने का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:27 pm

पुलिसकर्मियों से मारपीट, सरकारी काम में बाधा मामले में फैसला:कोर्ट ने आरोपी को 2 साल 7 माह की सजा, 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

बागपत। पुलिसकर्मियों से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 2 साल 7 माह के कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह घटना करीब तीन वर्ष पूर्व छपरौली थाना क्षेत्र के ककोर कला गांव की है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, विकास पुत्र हरपाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी, सरकारी कार्य में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तभी से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था। गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर निर्णय मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत गवाहों की गवाही और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी विकास को दोषी पाया। इसके बाद न्यायालय ने उसे 2 वर्ष 7 माह का कारावास तथा 10,000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। न्यायालय के इस फैसले को पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सख्त संदेश बताया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:23 pm

हाईवे पर 24 घंटे क्रेन और एम्बुलेंस रहे तैनात:सड़क पर यमदूत नहीं बनेंगे बेसहारा पशु, गले में बंधेगी रिफ्लेक्टर बेल्ट

बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में परिवहन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बरेली के संवेदनशील हाईवे पर एम्बुलेंस और क्रेन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान जब सांसद ने इस पर जोर दिया, तो परिवहन अधिकारी ने आश्वस्त किया कि वर्तमान में सभी हाईवे पर 24 घंटे एम्बुलेंस और क्रेन की व्यवस्था सक्रिय है। कोहरे से निपटने के लिए फॉग लाइटसांसद ने बढ़ते कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों और टोल प्लाजा पर पर्याप्त संख्या में फॉग लाइटें लगाई जाएं ताकि दृश्यता बनी रहे। साथ ही, जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां ब्लिंकर्स और संकेतक चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि वाहन चालक समय रहते सचेत हो सकें। आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्टसड़क हादसों को रोकने के लिए सांसद ने एक अनूठी पहल का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरेली-नैनीताल मार्ग सहित अन्य सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को तत्काल गौशाला भेजा जाए। साथ ही, इन पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाई जाए ताकि रात के अंधेरे में वाहन चालकों को पशु दूर से ही नजर आ जाएं और टक्कर न हो। गन्ना ट्रालियों पर लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टरगन्ना पेराई सत्र को देखते हुए जिला गन्ना अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सांसद ने कहा कि रात के समय सड़कों पर बड़ी संख्या में गन्ना ट्रालियां निकलती हैं, जो अक्सर हादसों का सबब बनती हैं। अब हर ट्राली के पीछे लाल रंग का कपड़ा या रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य होगा, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को स्पष्ट संकेत मिल सके। बिना मानक दौड़ रही स्कूली बसों पर कार्रवाईबैठक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। सांसद ने जिले में संचालित स्कूली बसों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जो भी बस मानक के अनुरूप नहीं पाई जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी होने वाली बसों को हटाकर उन्हें उचित पार्किंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। ड्रिंक एंड ड्राइव पर डीएम का सख्त रुखजिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजमार्गों पर शराब की दुकानों के कोई भी संकेतक (साइन बोर्ड) न लगाए जाएं और दुकानें केवल निर्धारित मानक के अनुसार ही संचालित हों। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक स्पॉट सुधारने के लिए डेडलाइनडीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में अभी भी 17 'ब्लैक स्पॉट' (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) ऐसे हैं जहां सुधार कार्य लंबित है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की चेतावनी दी। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को तेज रफ्तार वाहन न चलाने के प्रति जागरूक करने के लिए हर सप्ताह जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:23 pm

पटवारी निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस:धान खरीदी मैपिंग में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कोरबा में धान खरीदी वर्ष 2025-26 के लिए गिरदावरी में छूटे और त्रुटिवश दर्ज किसानों के रकबा सुधार तथा ऑनलाइन मैपिंग का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर पटवारी कामिनी कारे को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह मामला पटवारी हल्का नंबर 03, रा.नि.मं. तिवरता, तहसील हरदीबाजार के ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता और पूटा से संबंधित है। यहां के किसानों के रकबा की ऑनलाइन मैपिंग की गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पाली की रिपोर्ट के अनुसार, पटवारी कामिनी कारे ने कई किसानों के खेतों का निरीक्षण और सत्यापन नहीं किया था। इस लापरवाही के कारण प्रभावित किसान धान उपार्जन केंद्रों पर अपना धान नहीं बेच पा रहे थे। इसे शासन के निर्देशों की अवहेलना और कार्य के प्रति उदासीनता माना गया है। इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन और कदाचार माना गया है। इसके चलते पटवारी कामिनी कारे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाली रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इसी मामले में पर्यवेक्षण में कमी पाए जाने पर तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानु को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:22 pm

दोस्त की जन्मदिन पार्टी में युवक की हत्या:इटावा में झगड़े के बाद सीने में नुकिला हथियार घोंपा, सड़क किनारे फेंका शव

इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। सोमवार शाम हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। हत्यारे किशोर का शव उसकी बाइक के साथ सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। शव सिरसा गांव के पास चंपानेर मोड़ पर मिला। मृतक की पहचान झिंदुआ भरथना निवासी एलिश उर्फ आर्यन (17) पुत्र रवींद्र यादव के रूप में हुई है। एलिश बसरेहर के बल्लमपुर गांव में अपने दोस्त अंकित के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था। सोमवार शाम करीब 6 बजे पार्टी के दौरान एलिश का अतुल नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद एलिश के सीने में नुकीली वस्तु घोंप दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों को किया था फोन मृतक के चाचा नारायण सिंह के मुताबिक, शाम करीब पौन छह बजे एलिश ने अपने चचेरे भाई बीटू को फोन कर बताया था कि पार्टी में झगड़ा हो गया है और वह वहां से निकलना चाहता है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। संपर्क न होने पर परिजन तलाश में निकले, तभी पुलिस से चंपानेर मोड़ पर शव मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल से मिले अहम सुराग मौके पर पहुंची पुलिस को एलिश का शव उसकी बाइक के पास पड़ा मिला। पास में टूटा चश्मा, अंगोछा और खून के निशान मिले, शव के सीने के बाईं ओर छेदनुमा गहरा घाव था , मृतक का मोबाइल फोन गायब मिला पुलिस का मानना है कि हत्या झगड़े के बाद उसी इलाके में की गई। फॉरेंसिक टीम ने की जांच सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र, सीओ सैफई कुशलपाल समेत बसरेहर और चौबिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इकलौते बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गई। परिजनों का कहना है कि एलिश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। वह इंटर का छात्र था और सिर्फ दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आया था। पुलिस का कहना है कि स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:21 pm

रामपुर में शादी में बोलेरो की मांग पर टूटा रिश्ता:गाड़ी नहीं देने पर शादी से किया इनकार, पीड़िता की मां ने एसपी से की शिकायत

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में दहेज प्रथा का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां शादी की तारीख तय होने और गोद भराई की रस्म पूरी होने के बावजूद बोलेरो की मांग को लेकर एक युवती का रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता की मां ने मामले में न्याय की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की मां के अनुसार, 5 सितंबर 2025 को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगमपुर निवासी दीपक सागर अपने परिजनों के साथ उनके घर आए थे। इसी दौरान दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय हुआ और गोद भराई की रस्म भी संपन्न कराई गई। इसके बाद 10 फरवरी 2026 को शादी की तारीख तय की गई। शादी तय होने के बाद पीड़िता का परिवार तैयारियों में जुट गया और दान-दहेज का सामान भी खरीद लिया गया। शादी से पहले रखी गई नई शर्त पीड़िता पक्ष का आरोप है कि 8 जनवरी 2026 को अचानक युवक पक्ष की ओर से बोलेरो कार की मांग रख दी गई। साफ शब्दों में कहा गया कि यदि बोलेरो कार नहीं दी गई तो शादी नहीं होगी। इस नई शर्त से पीड़िता का परिवार सदमे में आ गया। पीड़िता की मां ने बताया कि वह मजदूरी कर बेटी की शादी का सामान जुटा पाई हैं, लेकिन बोलेरो कार देना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दहेज की इस मांग के कारण उनकी बेटी का भविष्य संकट में पड़ गया है। पीड़िता पक्ष ने उसी दिन संबंधित थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी ने दिए जांच के निर्देश मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना पुलिस को दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि आपसी समझौता नहीं होता है, तो दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:21 pm

सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते दो बदमाश गिरफ्तार:राजनांदगांव में दहशत फैलाने के आरोप में जेल भेजे गए

राजनांदगांव जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर धारदार चाकू लहराकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर धारदार हथियार लहराकर राहगीरों को डरा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई। खुलेआम चाकू लेकर घूमते पकड़ाए पहला आरोपी उत्तम पारेख (26 वर्ष) संजय नगर लखोली का निवासी है। उसे मोहारा ओवरब्रिज के नीचे चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। दूसरा आरोपी अजय ढीमर उर्फ जुग्गा (28 वर्ष) लखोली का निवासी है। वह मोहारा बायपास लखोली रोड पर आतंक मचा रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे गए लोहे के धारदार चाकू बरामद किए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किए गए हैं। उन पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उन्हें जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल कर दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अजय ढीमर के विरुद्ध जिला बालोद के थाना अर्जुन्दा में पूर्व से ही आबकारी एक्ट का एक मामला दर्ज है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:20 pm

युवा कांग्रेस ने CM, गृहमंत्री का पुतला फूंका:पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर झूठे केस का आरोप

जांजगीर-चांपा में युवा कांग्रेस ने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ 'झूठा केस' दर्ज करने के आरोप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में बीटीआई चौक पर हुआ। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। दरअसल, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर एक किसान से 42.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस संबंध में चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने विधायक को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा है। युवा कांग्रेस ने BJP सरकार पर लगाए आरोप युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर मनरेगा कानूनों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार छीनने का भी आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस, जिला कांग्रेस के साथ मिलकर इस मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पुतले दहन किए गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन पुलिस पुतलों को जलने से रोकने में नाकाम रही। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, और आग बुझाने के लिए फायर स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने मांग की कि विधायक बालेश्वर साहू को जेल से रिहा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:13 pm

कौशांबी में पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़:7 आरोपी गिरफ्तार, दो को गोली लगी, 5 को दौड़ाकर पकड़ा

कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु चोरी के सात आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। भैंस चोरी से शुरू हुई कार्रवाई मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद निवासी महेश प्रसाद यादव ने 11/12 जनवरी की रात पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात चोर उनकी दो भैंस चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया। सोमवार देर रात पुलिस टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु चोर कोर्रों रोड के पास मौजूद हैं। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मो. सकील पुत्र याकूब हबीब उल्ला पुत्र सफर के पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पांच अन्य आरोपी भी गिरफ्तार मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दौड़ाकर पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान सुरजीत पुत्र अजय, बड़कू पुत्र फूलचंद्र पटेल, अंसार अहमद पुत्र हफीज अहमद, नायाब आलम पुत्र रहमत अली, मो. सादान अंसारी पुत्र अब्दुल कादिम इस प्रकार है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचा (315 बोर), 02 जिंदा कारतूस और 04 खोखा कारतूस, 01 पल्सर मोटरसाइकिल, चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप वाहन, 02 चोरी की भैंसें बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि घायल आरोपियों का इलाज पूरा होने के बाद सभी सातों आरोपियों का चालान न्यायालय में किया जाएगा। जनपद में पशु चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिए पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:12 pm

सीतापुर में NH 30 पर कार दुर्घटनाग्रस्त:ड्राइवर को नींद आने से दो घायल, जम्मू से देवा शरीफ जा रहे थे

सीतापुर में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने और खाई में पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोमवार देर रात हुई इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर मधुवन विहार के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से देवां की ओर जा रही एक एर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज गति में थी। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन डिवाइडर पार करते हुए सड़क की दूसरी लेन में चला गया और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मोहम्मद इकबाल सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। उपनिरीक्षक हर्षित सिंह ने बताया कि तीन कारें एक साथ जम्मू से देवा शरीफ जा रहे थे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जबकि दो अन्य कार से लोग अपने गंतव्य को रवाना हो गए है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:10 pm

राज्यसभा सांसद ने कहा पश्चिमी यूपी में एम्स और हाईकोर्ट:बजट सत्र में आवाज उठाएंगे, वित्त मंत्री ने भी समर्थन किया

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर एक बार फिर जोर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों की बजट-पूर्व बैठक में इन दोनों मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। राज्यसभा सांसद ने इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उच्च न्यायालय की खंडपीठ मिलनी चाहिए। जब तक खंडपीठ स्थापित नहीं होती, तब तक क्षेत्र को लखनऊ बेंच से संबद्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा ई-फाइलिंग केंद्रों पर लगाए गए प्रतिबंध का भी उल्लेख किया, जिसमें केवल इलाहाबाद बार के पंजीकृत वकीलों को ही अनुमति दी गई है। सांसद ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में 52 एकड़ खाली जमीन उपलब्ध है, जिसका उपयोग एम्स के सैटेलाइट सेंटर या कैंसर अस्पताल के लिए किया जा सकता है। मेरठ के संबंध में उनकी चार प्रमुख मांगें हैं, जिनमें एम्स का सैटेलाइट सेंटर या कैंसर अस्पताल बनाना शामिल है। सांसद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वित्त मंत्री के समर्थन से इन मुद्दों को और बल मिला है। उन्होंने इस लड़ाई को तेजी से लड़ने और आगामी बजट सत्र में इन मांगों को निश्चित रूप से उठाने का संकल्प लिया। सांसद ने उम्मीद जताई कि बजट सत्र से पहले ही इन मुद्दों पर कुछ अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:10 pm

हाथरस में महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया:देवर ने शादी से इनकार किया, अस्पताल में भर्ती

हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र की संजय कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने अपने देवर द्वारा शादी से इनकार करने के बाद घर के अंदर पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की। परिजनों और पुलिस की तत्परता से उसे बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को फंदे पर झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से महिला को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। संजय कॉलोनी निवासी इस महिला की शादी लगभग 14 साल पहले हुई थी। कुछ महीने पहले उसके पति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद उसका देवर उसे शादी का झांसा दे रहा था। हालांकि, बाद में देवर ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। देवर के इनकार से आहत होकर महिला ने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटकने का कदम उठाया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल लाए जाने के कारण महिला की जान बचाई जा सकी है। उपचार के बाद अब उसकी हालत स्थिर है। सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। महिला फिलहाल स्वस्थ है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:09 pm

'भीख से सीख' बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल:संभल डीएम ने की मुलाकात, राजभवन लखनऊ में करेंगे प्रतिभाग

संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सोमवार को 'उम्मीद संस्था' के 'भीख से सीख की ओर' कार्यक्रम से जुड़े बच्चों से मुलाकात की। ये बच्चे, जो पहले भीख मांगकर जीवन यापन करते थे, अब संस्था के प्रयासों से शिक्षा और अनुशासन के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। उम्मीद संस्था की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. रैना शर्मा ने बताया कि इन बच्चों को आगामी गणतंत्र दिवस पर राजभवन, लखनऊ में होने वाली परेड में शामिल होने के लिए चुना गया है। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त उदाहरण है। ये बच्चे पिछले डेढ़ महीने से पुलिस लाइन में परेड का अभ्यास कर रहे हैं। वे मंगलवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके प्रशिक्षण, दिनचर्या और तैयारियों के संबंध में विस्तृत बातचीत की। उन्होंने बच्चों में दिखे आत्मविश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत की सराहना की। इस मुलाकात के दौरान बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और गर्व की भावना स्पष्ट रूप से देखी गई। जिलाधिकारी का यह संवाद उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। 'भीख से सीख की ओर' कार्यक्रम वंचित बच्चों को शिक्षा और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर उम्मीद संस्था से गौरव तथा गिहार बस्ती से विपिन, समीर और भरत भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:08 pm

रैन बसेरे में शराब पार्टी करने वाली महिला सफाईकर्मी निलंबित:बाहरी व्यक्तियों के साथ कर रही थी पार्टी; विधायक के पहुंचने पर छिपा रहे थे बोतल-गिलास

पाली में रैन बसेरे में शराब पार्टी करने के मामले में नगर निगम आयुक्त आयुक्त ने एक्शन लिया है। मामले में दोषी पाई गई एक महिला सफाईकर्मी को निलंबित किया गया है। दरअसल, शनिवार देर शाम को पाली विधायक भीमराज भाटी जब मंथन सिनेमा के पास बने नगर निगम के रैन बसेरे पहुंचे तो वहां शराब पार्टी चल रही थी। उनके वहां पहुंचने पर शराब पार्टी कर रहे लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे थे। मामले में नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज का कहना है कि जांच में सामने आया कि नगर निगम की एक महिला सफाईकर्मी 2 बाहरी व्यक्तियों के साथ रैन बसेरे में शराब पार्टी कर रही थी। इस पर उसे निलंबित करने की कार्रवाई की। अब 3 तस्वीरों में देखें निरीक्षण का घटनाक्रम ... रैन बसेरे में अलाव जलाकर कर रहे थे शराब पार्टी जानकारी के अनुसार रैन बसेरे में सफाई कर्मचारी, दो दोस्तों के साथ अलाव जलाकर शराब पार्टी कर रहे थे। शिकायत पर विधायक भीमराज भाटी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जब भाटी रैन बसेरे में पहुंचे तो शराब की बोतलें खुली थीं। उन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों ने जल्दी से बोतलें और गिलास छिपाने की कोशिश की थी। जब विधायक ने उन्हें फटकारा तो वे अपनी पहचान बताने लगे थे। मामले में नगर निगम पाली के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने दोषी सफाईकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। यह भी पढ़ें- पाली के रैन बसेरे में शराब पार्टी;VIDEO: विधायक ने पकड़ा तो बोतल और गिलास छुपाने लगे, लोग बोले-सोने के 50 रुपए लेते हैं

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:08 pm

आदिवासी नेता के बाद बेटे की मौत से आक्रोश:कांग्रेस ने NH-30 किया जाम, न्यायिक जांच की मांग की, भानुप्रतापपुर-रायपुर मार्ग ठप

कांकेर जिले के चारामा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन आदिवासी नेता जीवन ठाकुर और उनके बेटे नीरज ठाकुर की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर किया गया। चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कोरर चौक पर शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक सड़क जाम रही। यह चौक भानुप्रतापपुर और जगदलपुर को रायपुर से जोड़ता है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्राम जैसाकर्रा से लेकर मचादूर नाका तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। लगभग डेढ़ घंटे के चक्काजाम के बाद, जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जाम समाप्त किया। इसके बाद मार्ग बहाल होने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। कांग्रेस ने इस दौरान न्यायिक जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। पिता के बाद बेटे की मौत, कांग्रेस ने की जांच की मांग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत यादव ने बताया कि पहले आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत हुई थी, जिसकी न्यायिक जांच की मांग लगातार की जा रही है। इसी बीच, उनके 25-26 वर्षीय अविवाहित बेटे नीरज ठाकुर की भी तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्र जेल में थे, और उनकी मौतें जांच का विषय हैं। यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रही है। उन्होंने पहले भी जिला मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक समिति बनाने की मांग की थी। आदिवासी समाज ने जीवन ठाकुर की मौत के 7 दिनों के भीतर जांच पूरी करने की बात कही थी, जो पूरी नहीं हो पाई। कांग्रेस का आरोप है कि क्षेत्र में जनजाति भाइयों के साथ अत्याचार हो रहा है, जिसके विरोध में आज यह एक दिवसीय धरना और चक्काजाम किया गया। पार्टी महामहिम राष्ट्रपति के नाम भी ज्ञापन सौंपेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:08 pm

पत्नी-दो बेटियों के हत्यारे की जमानत का विरोध:शामली में सैकड़ों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

शामली के कांधला थाना क्षेत्र में पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च आरोपी को जमानत मिलने की आशंका के खिलाफ आयोजित किया गया। यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है। यहां गांव निवासी फारूक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जानकारी के अनुसार, फारूक अपनी पत्नी ताहिरा के बिना बुर्का पहने घर चले जाने से नाराज था। 9 दिसंबर की रात उसने ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर 14 वर्षीय बेटी आफरीन की नींद खुल गई, जिस पर फारूक ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद, 8 वर्षीय बेटी सहरीन की भी आंख खुल गई, जिसकी फारूक ने गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों शवों को घर के आंगन में खोदे गए सेफ्टी टैंक में डालकर मिट्टी से ढक दिया और ऊपर से ईंटें बिछा दी थीं। पुलिस ने आरोपी फारूक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तीन अवैध तमंचे, दस जिंदा और सात खोखा कारतूस बरामद किए थे। अब आरोपी की जमानत याचिका दायर होने की खबर के बाद, गांव और क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने उसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला। ग्रामीणों ने हत्यारे को जमानत न दिए जाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:03 pm

मेरठ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला:इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में युवाओं को अपनी ताकत पहचानने का दिया संदेश

बुढ़ाना गेट स्थित इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब की ओर से “युवा नेतृत्व और विकसित भारत” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का मेरठ से भी विशेष जुड़ाव रहा है।उन्होंने बताया कि विवेकानंद सितंबर 1890 से जनवरी 1891 तक मेरठ में रहे और टाउन हॉल स्थित नगर निगम पुस्तकालय में योग, अध्यात्म, दर्शन और पुराण सहित कई महत्वपूर्ण ग्रंथों का अध्ययन किया। राजेंद्र अग्रवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि - “स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को निरंतर अनुभव के माध्यम से सीखने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।” कार्यक्रम में क्लब निदेशक आयुष गोयल और पीयूष गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सच्चे आदर्श और मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान युवा देश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखते हैं, इसलिए उन्हें अपनी शक्ति पहचानकर समाज के लिए योगदान देना चाहिए। सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास, निडरता और निष्ठा जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन एकता चौधरी ने किया। अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. स्वर्णा, डॉ. निशा गुप्ता, डॉ. दीपा त्यागी, मनी भारद्वाज और डॉ. दिशा दिनेश सहित कई शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:02 pm

गंदे पानी को लेकर सरदारपुर विधायक ग्रेवाल का निरीक्षण:नलों से बदबूदार पानी देख CMO से बोले- क्या भागीरथपुरा बनाने में लगे हो?

धार जिले के राजगढ़ में विधायक प्रताप ग्रेवाल सोमवार शाम संजय कॉलोनी पहुंचे। वे वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि भारत सिंगार की शिकायत पर नलों में आ रहे गंदे पानी का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान विधायक ग्रेवाल ने नलों से आ रहे गंदे और बदबूदार पानी को देखा। उन्होंने गिलास में भरे पानी को बाल्टी में फेंक दिया और अधिकारियों से पूछा, 'क्या राजगढ़ को भी भागीरथपुरा बनाने में लगे हो?' इस पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। इससे पहले, विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार को नगर परिषद राजगढ़ के सभाकक्ष में पार्षद और जल प्रभारी कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने जल प्रदाय से संबंधित 10 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। पानी सप्लाई के बारे में अफसरों से पूछताछविधायक ने सीएमओ ज्योति सुनारिया से नगर में लगे वाल्व की संख्या और प्रतिदिन कितने लाख लीटर पानी की आपूर्ति हो रही है, इसकी जानकारी ली। पार्षदों ने भी पेयजल संबंधी अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। यह बैठक 1 जनवरी को होनी थी, लेकिन तब नहीं हो पाई थी, जिस पर विधायक ग्रेवाल ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक के बाद विधायक संजय कॉलोनी के भ्रमण पर निकले। यहां विधायक ने रहवासियों से पूछा कि नलों में शुद्ध पानी आ रहा है या गंदा। रहवासियों ने बताया कि काफी समय से गंदा पानी आ रहा है और उन्होंने नगर परिषद को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। रहवासियों ने विधायक को कॉलोनी में खराब सफाई व्यवस्था और लंबे समय से नालियों की सफाई न होने की शिकायत भी की। इस पर विधायक ने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:01 pm

डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत:फतेहपुर में बाजार से लोटते समय हुआ हादसा, बेटा गंभीर घायल; अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की शाम एक सड़क दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा घनश्यामपुर गांव के समीप उस समय हुआ जब मां-बेटा बाजार से घर लौट रहे थे। शाम करीब 6:15 बजे हथगाम की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का दाहिना पहिया आशा देवी (पत्नी स्वर्गीय ठाकुर दीन कोरी, निवासी सालेपुर ग्राम सभा सेमरा मानापुर) के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आशा देवी का बेटा शिवम अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर उन्हें घर ले जा रहा था। दुर्घटना में शिवम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले जाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। शिवम और उसकी मां आशा देवी हथगाम बाजार से खरीदारी कर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हथगाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:00 pm

अनूपपुर में तेंदुए ने गाय पर हमला किया:वन विभाग ने कहा- बकरी और मवेशी चराने जंगल में न जाए

अनूपपुर जिले के जैतहरी वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत बढ़ गई है। सोमवार रात को क्योंटार ग्राम पंचायत के रोहिलाकछार गांव में एक तेंदुए ने घर के पास बंधी गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल है और वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। तेंदुए के हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंजों के निशानों की जांच की। खतरे को देखते हुए सोमवार रात को ही वन विभाग ने गाड़ियों के जरिए आसपास के गांवों में मुनादी करवाई। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे शाम ढलने के बाद घरों से बाहर न निकलें, अकेले जंगल की ओर न जाएं और अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों पर बांधें। तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि जैतहरी वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का मूवमेंट आबादी वाले इलाकों में लगातार देखा जा रहा है। रविवार रात भी एक तेंदुए को गांव के पास देखा गया था, लेकिन लोगों के शोर मचाने पर वह भाग निकला। इससे पहले 7 जनवरी को करंट की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत भी हो चुकी है, जिससे यह साफ है कि इस इलाके में तेंदुओं की संख्या अच्छी-खासी है। हाथियों और तेंदुओं की दोहरी मार जैतहरी के ग्रामीण पहले ही तीन हाथियों के समूह से परेशान हैं, जो पिछले 21 दिनों से धनगवां के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं। हाथी लगातार फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। वन विभाग की टीम फिलहाल दोनों ही मोर्चों पर निगरानी रख रही है और घायल गाय का इलाज पशु विभाग ने कराया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:58 pm

वन विभाग ने किसानों की फसल पर किया दावा:हरदोई में ग्रामीणों ने बुलडोजर के आगे खड़े होकर किया जोरदार विरोध

हरदोई जिले के हरसिंगपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब वन विभाग की टीम दो बुलडोजरों के साथ किसानों की खड़ी फसल पर कब्जा लेने पहुंची। टीम ने लेखपाल आकांक्षा के साथ खेतों की पैमाइश शुरू की, जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बुलडोजर के आगे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद टीम को फिलहाल पीछे हटना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार, गाटा संख्या 334 में लगभग 90 बीघा भूमि पर गेहूं और सरसों की फसल लहलहा रही है। किसान शंकर और सुरेश ने बताया कि वन विभाग ने बिना किसी पूर्व नोटिस या मौखिक सूचना के यह कार्रवाई शुरू की। भूमिहीन किसान सतेंद्र कुमार ने अपनी आजीविका छिन जाने की आशंका जताई। ग्रामीण जगदीश ने बताया कि उनकी तीसरी पीढ़ी इस भूमि पर खेती कर रही है और आज तक किसी विभाग ने इस पर कोई दावा नहीं किया था। प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार वर्मा ने आशंका व्यक्त की कि वन विभाग 14 हेक्टेयर भूमि को अपनी बता रहा है, जिसमें ग्रामीणों के मकान भी शामिल हैं। उन्हें डर है कि भविष्य में उनके घरों को भी ध्वस्त किया जा सकता है। वन विभाग की ओर से मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर नरेंद्र कुमार वर्मा और वन दरोगा आशीष पाल ने स्पष्ट किया कि वे केवल अपनी जमीन पर निशान लगाने आए थे। विभाग का कहना है कि वे फसल कटने का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कब्जा लिया जाएगा। इस टीम में लेखपाल आकांक्षा और चौकी प्रभारी नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में वन रक्षक शामिल थे। इस घटना के बाद से गांव में दहशत और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:53 pm

बुरहानपुर में चाइना मांझे पर पुलिस की ड्रोन से निगरानी:मकर संक्रांति से पहले छतों पर पहुंचकर जांच, दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार

बुरहानपुर में चाइना मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री और खरीद जारी है। मकर संक्रांति से पहले पुलिस ने इस पर सख्ती दिखाते हुए एक अनोखा अभियान चलाया। सोमवार को पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर निगरानी की। इसके बाद पतंग उड़ाने वाले लोगों के घरों की छतों पर पहुंचकर जांच की गई। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को चाइना मांझे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत, पुलिस ने एक दिन पहले ही दो आरोपियों को 48 चाइना मांझे के बंडलों के साथ गिरफ्तार किया था। ड्रोन के माध्यम से चलाए जा रहे इस चेकिंग अभियान के दौरान लोगों और बच्चों को चाइना मांझे के खतरों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी चाइना डोर या मांझे की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7049101020 पर सूचित करें।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:53 pm

नवयुग कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस:छात्राओं ने भाषण, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

नवयुग कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाषण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अहिल्याबाई होल्कर सांस्कृतिक क्लब ने संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य युवाओं के विचारों, रचनात्मकता और राष्ट्र भावना को मंच प्रदान करना था, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखनऊ महानगर मंत्री सरिता पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक क्लब की संयोजिका प्रो. सीमा सरकार ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रो. सीमा पाण्डेय, डॉ. क्षितिज शुक्ला और डॉ. स्नेहा चौधरी भी मौजूद थे। डॉ. क्षितिज शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व और युवाओं की भूमिका के बारे में बताया। युवा शक्ति विषय पर विचार व्यक्त किए भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, राष्ट्र निर्माण और युवा शक्ति जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। मुस्कान मिश्रा ने प्रथम, जीनत ने द्वितीय और प्राची तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सामाजिक संदेश दिए। आस्था गौतम ने प्रथम, निकिता सिंह ने द्वितीय और मुस्कान शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रभावी और संक्षिप्त संदेशों के माध्यम से अपनी बात रखी। प्राची तिवारी ने प्रथम, जीनत बानो ने द्वितीय और आस्था गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अदिति पाल, दिव्यांशु नागर और उत्कर्ष सिंह भी मौजूद थे। संस्कार शुक्ला ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया, जबकि प्रो. सीमा पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सांस्कृतिक क्लब से डॉ. अपूर्वा अवस्थी, डॉ. अवनिका और डॉ. सुकन्या तिवारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:51 pm

भौंती में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:घर छोड़ने के बहाने बहन के सूने घर ले जाकर वारदात

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को ही न्यायालय में भी पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा और पीड़िता पड़ोसी गांवों के रहने वाले हैं। आरोपी का पीड़िता के गांव में आना-जाना था, जिससे दोनों एक-दूसरे को जानते थे। इसी परिचय का फायदा उठाकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। बहनोई के घर जाकर किया गलत कामयह घटना रविवार शाम की है। नाबालिग बालिका अपने खेत से काम खत्म कर घर लौट रही थी। तभी आरोपी बाइक से वहां पहुंचा और उसे घर छोड़ने का बहाना बनाया। रास्ते में वह पीड़िता को अपनी बहन और बहनोई के घर ले गया। आरोपी को पहले से पता था कि उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं है। सुनसान घर पाकर उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने खोड़ चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भौंती थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा (30), निवासी ग्राम शेरगढ़, थाना मायापुर को रात करीब 10 बजे शेरगढ़ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम भदौरिया, चौकी प्रभारी खोड़ कुसुम गोयल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इधर, कोर्ट आवासीय परिसर से चोरी विद्युत केबल बरामदजिले के कोलारस थाना क्षेत्र में नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर से चोरी हुई विद्युत केबल के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जला हुआ कॉपर तार बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के मुताबिक दिनांक सोमवार को कोलारस न्यायालय के नायाब नाजिम प्रदीप कुमार बुंदेल सिंह धाकड़ (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर के भवनों में लगी विद्युत केबल अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस को सूचना मिली कि घोड़ा रोड ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी इजरायल अली (33 वर्ष), निवासी कोलारस को पकड़ा। सघन पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों गोलू उर्फ सहारा परिहार, अनीस एवं शब्बीर खान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई केबल से निकाला गया जला हुआ कॉपर तार बरामद किया गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:47 pm

जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती:एक हफ्ते में 2 बार बेहोश हुए, MRI और मेडिकल टेस्ट होगा; पिछले साल उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को जांच के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका MRI समेत जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्हें दो बार बेहोशी की समस्या हुई थी। 10 जनवरी को सुबह करीब 3.30 बजे वॉशरूम जाने के दौरान भी उन्हें बेहोशी महसूस हुई थी। 74 साल के धनखड़ सोमवार को केवल रूटीन चेकअप के लिए AIIMS गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के लिए भर्ती होने पर जोर दिया। धनखड़ पहले भी कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश हो चुके हैं। 2025 में भी उन्हें दिल की बीमारी के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पिछले साल 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं धनखड़ 18 मई 1951 को झुंझुनू जिले में साधारण किसान परिवार में पैदा हुए जगदीप धनखड़ की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई। फिर उनका एडमिशन सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में करवाया गया। धनखड़ का NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन वो गए नहीं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद LLB की पढ़ाई की। जयपुर में ही रहकर वकालत शुरू की थी। बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं उप राष्ट्रपति 74 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। ------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य वजह बताकर इस्तीफा दिया, संसद सत्र के बीच इस्तीफा देने वाले पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे की वजह बताया। वे 74 साल के हैं। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। राष्ट्रपति को पत्र में उन्होंने लिखा- स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:47 pm

कानपुर में GRP का दरोगा 5 हजार घूस लेते अरेस्ट:अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर शोर मचाकर भागा, टीम ने दौड़ाकर पकड़ा; ठेकेदार से मांगे थे रुपए

कानपुर में एंटी करप्शन की टीम ने जीआरपी के दरोगा को 5 हजार रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट कर लिया। दरोगा ने शोर मचाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे दौड़ाकर अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को दरोगा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर मेंटीनेंस का काम चल रहा है। इसको लेकर ठेकेदार ई-रिक्शा से सामान लाता और ले जाता है। दरोगा ने ठेकेदार से कहा कि अगर रेलवे प्लेटफार्म पर ई-रिक्शा लाना और ले जाना है तो 5 हजार रुपए प्रति महीना देना होगा। इसके बाद ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम से दरोगा की शिकायत कर दी। दरोगा ने पकड़े जाने के बाद शोर मचाया और भागने की कोशिश की कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर जीआरपी की अनवरगंज चौकी है। यह फर्रुखाबाद जीआरपी थाने की चौकी है। अनवरगंज जीआरपी चौकी दरोगा प्रेम चंद्र तैनात थे। अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के मेंटीनेंस का काम चल रहा है। मेंटीनेंस का काम कर रहे ठेकेदार फिरोजाबाद टुंडला थाना क्षेत्र बड़ा कुआं निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उनसे जीआरपी का दरोगा प्रेम चंद्र ने प्लेटफॉर्म पर मलबा डालने के लिए ई-रिक्शा लाने और ले जाने के लिए 5 हजार रुपए महीने की घूस वसूल रहा था। ठेकेदार संदीप ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन थाना कानपुर में शिकायत की। मामले का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया। इसके बाद ठेकेदार से घूस देने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 के किनारे पैदल पुल के नीचे ठेकेदार से कॉल करके बुलवाया। ठेकेदार से जैसे ही दरोगा प्रेम चंद्र ने 5 हजार रुपए घूस लिया, टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। पांच-पांच सौ की 10 नोट की घूस के साथ दरोगा को दबोच लिया। इस दौरान दरोगा ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने दबोच लिया और अपनी गाड़ी में जबरन बैठाया। इसके बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराकर दाखिल कर दिया। अब घूसखोर दरोगा को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। टीम ने बतौर साक्ष्य रंगेहाथों पकड़ने के साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी समेत अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:46 pm

डिप्टी सीएम बोले- इंदिरा ने बेईमानी से चुनाव जीता था:केशव मौर्या ने कहा- जब मामला न्यायालय पहुंचा तो देश पर आपातकाल थोप दिया

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बांगरमऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में आयोजित एक शताब्दी समारोह में शिरकत की। यह कार्यक्रम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के आवास पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर डिप्टी सीएम का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों और उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, जो संघ परिवार के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने स्वयं को संघ की विचारधारा से पला-बढ़ा बताते हुए संघ के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। केशव मौर्य ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने भारत को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि एक समय रायबरेली से इंदिरा गांधी ने बेईमानी से चुनाव जीता था। जब मामला न्यायालय पहुंचा तो जनादेश और संविधान की अवहेलना करते हुए देश पर आपातकाल थोप दिया गया। उन्होंने इसे देश के साथ बड़ी गद्दारी करार दिया। मौर्य ने कहा कि उस दौर में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया और देश के दुश्मनों से डटकर मुकाबला किया। संघ की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संघ की शाखा से निकले अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले और नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जो देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सरकार की प्रमुख उपलब्धियां बताया। कार्यक्रम के अंत में संघ द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘पंचनिष्ठा’ का विमोचन भी किया गया। डिप्टी सीएम करीब एक बजे मंच पर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहने के बाद दोपहर करीब दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिनेश जी, स्वांत रंजन, अवधेश कटियार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 11 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 20 महिलाओं को सिलाई मशीनें और लगभग 1100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही क्रिटिकल, केएलएस मेमोरियल, मेदांता, मैक्स, अपोलो एवं फॉर्च्यून अस्पताल लखनऊ तथा फॉर्च्यून अस्पताल कानपुर की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के भाई राजेश पाठक, सहकारी संघ से अरुण सिंह, संजीव चौधरी, विवेक पटेल, बालाराव गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:46 pm

बच्चे को बहला-फुसलाकर देता था चोरी़ को अंजाम:दिनदहाड़े सूने मकानों को बनाता था निशाना; शातिर चोर विजेन्द्र सिंह अरेस्ट; यहां पढ़े क्राइम की खबरें

पुलिस थाना वैशाली नगर, जयपुर पश्चिम ने दिनदहाड़े मकानों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बापर्दा कार्रवाई करते हुए आरोपी विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी जयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी के मामलों में नामजद रहा है। 05 जनवरी को पीड़ित जशोदा कंवर (35 साल) पत्नी स्व. पृथ्वी सिंह, निवासी ग्राम सामी थाना लोसल जिला सीकर (वर्तमान किरायेदार मकान नं. 03, रणजीत नगर, थाना वैशाली नगर, जयपुर) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ने बच्चे को बहला-फुसलाकर दूध लेने भेजा पीड़ित ने बताया था कि 23 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे वह काम से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया और बच्चे को बहला-फुसलाकर दूध लेने भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़कर 2 कानों के सोने के टोप्स, गले का सोने का लॉकेट, 3 सोने की अंगूठियां और ₹90,000 नकद चुराकर फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर पश्चिम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस टीम ने 550 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से मिली सूचना की सहायता से वारदात में शामिल आरोपी विजेंद्र सिंह, निवासी मोती नगर, मीणा वाला, शेखावत कॉलोनी, थाना करणी विहार, जयपुर है। संदिग्ध को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी विजेंद्र सिंह नशे का आदी पुलिस के अनुसार आरोपी विजेंद्र सिंह नशे का आदी है और दिन और रात के समय मकानों की रेकी कर मौका देखकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से चोरी के मामले दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 41 ग्राम स्मैक और ₹9.04 लाख नकद जब्त जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 ग्राम स्मैक और स्मैक के क्रय-विक्रय से प्राप्त ₹9,04,500 नकद जब्त किए हैं। डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 12 जनवरी को यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी रेखा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों के तार राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से अनुसंधान और पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्बास खान, मुजाहिद उर्फ आशु और कासिम उर्फ पाव के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फ्लैट में छापा मारकर 70 लाख रुपए के नशीले पदार्थ जब्त, एक आरोपी अरेस्ट नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ थाना श्याम नगर पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर साउथ की संयुक्त कार्रवाई में एक किराए के फ्लैट से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि शहर में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी श्याम नगर दलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 12 ग्राम MDMA, 1.207 किलोग्राम चरस, 1.171 किलोग्राम अफीम बरामद रविवार को ​​​​​​ कॉन्स्टेबल संदीप से मिली सूचना पर पुलिस ने नव निर्माण नगर क्षेत्र में स्थित एक किराए के फ्लैट में कार्रवाई की। जांच के दौरान आरोपी सुखदेव (26 साल) पुत्र तुलसाराम, निवासी बायतु जिला-बाड़मेर के कब्जे से 12 ग्राम MDMA, 1.207 किलोग्राम चरस, 1.171 किलोग्राम अफीम और 3 इलेक्ट्रॉनिक कांटे बरामद किए गए। आरोपी हाल में किरायेदार फ्लैट नं. 202, प्लॉट नं. 54, स्प्रिंग स्टे पीजी के पीछे, नव निर्माण नगर, थाना श्याम नगर में किराये से रहता था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फ्लैट किराए पर लेकर वहीं से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी से जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:45 pm

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा:जेपीएस राठौर ने कहा- गुणवत्ता से समझौता नहीं, नाथ कॉरिडोर का काम जल्द पूरा करें

उत्तर प्रदेश के सहकारिता एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने आज सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने जनपद की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से 'नाथ कॉरिडोर' प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देते हुए इसे तय समय सीमा के भीतर और मानक के अनुरूप पूरा करने को कहा। डीएम बोले- आईजीआरएस (IGRS) रैंकिंग में आया सुधारबैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि आईजीआरएस (IGRS) रैंकिंग में बरेली पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, जबकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर मंत्री ने अधिकारियों की सराहना की, लेकिन साथ ही जनसमस्याओं के समाधान को लेकर और सख्त रुख अपनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि तहसील और थाना दिवसों को केवल खानापूर्ति न बनाया जाए, बल्कि इनका क्रियान्वयन इतना प्रभावी हो कि जनता को अपनी समस्याओं के लिए भटकना न पड़े। 'एम्प्लॉयमेंट जोन' बनाने पर हुई चर्चाशहर के बुनियादी ढांचे और रोजगार को लेकर भी बैठक में बड़े फैसले लिए गए। नवाबगंज में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 'एम्प्लॉयमेंट जोन' बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई और इसके काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर रणनीति तैयार की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों को आकर्षक रूप दिया जाए ताकि बरेली की एक भव्य और सुंदर छवि उभर कर सामने आए। सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि रहे मौजूदइस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज/बहोरन लाल, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, बिथरी चैनपुर राघवेंद्र शर्मा, कैंट संजीव कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा (आंवला)आदेश प्रताप सिंह, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, महानगर अधीर सक्सेना उपस्थित रहे। ये अधिकारी रहे मौजूदअधिकारियो में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए. अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर ) सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी गण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:45 pm

सरकारी नेटवर्क पर निजी कंपनियों की लूट मंजूर नहीं:AIPEF समेत लाखों कर्मचारियों ने कहा- 'तत्काल वापस लो संशोधन बिल, नहीं तो हड़ताल

केंद्र सरकार के विद्युत (संशोधन) बिल 2025 को लेकर देशभर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियरों का विरोध जारी है। सोमवार को ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) सहित सभी प्रमुख कर्मचारी संगठनों ने एक स्वर में बिल को 'जनविरोधी, कर्मचारी-विरोधी और निजीकरण का हथियार' करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है। विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में AIPEF चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने बिल के हर प्रावधान का विरोध किया। दुबे ने कहा, यह बिल सार्वजनिक क्षेत्र के पावर सेक्टर को पूरी तरह तबाह कर देगा। कंगाल हो जाएंगी वितरण कंपनियां सरकारी डिस्कॉम के नेटवर्क को निजी कंपनियों के हवाले करने से सरकारी वितरण कंपनियां कंगाल हो जाएंगी। निजी प्लेयर सिर्फ मुनाफे वाले बड़े उपभोक्ताओं (उद्योग, रेलवे, मेट्रो) को बिजली देंगे। गरीब, किसान और आम घरेलू उपभोक्ता सरकारी डिस्कॉम के पास छोड़ दिए जाएंगे, जो पहले से घाटे में डूबे हैं। दुबे ने क्रॉस-सब्सिडी खत्म करने के प्रावधान पर सबसे ज्यादा गुस्सा जताया। उन्होंने चेतावनी दी, उद्योगों-रेलवे के लिए क्रॉस-सब्सिडी खत्म होने से किसानों और गरीबों की बिजली दरें आसमान छू लेंगी। यह प्रावधान डिस्कॉम के साथ-साथ आम आदमी और किसानों के लिए घातक साबित होगा। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने भी बिल को आम उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए 'जहर' बताया। उन्होंने मांग की कि बिल को फौरन वापस लिया जाए। बिल पास हुआ तो देश भर के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर संघ (बीएमएस), ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज और देश के दर्जनों राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि) के बिजली इंजीनियर-कर्मचारी संगठनों ने भी एकजुट होकर विरोध दर्ज किया। बिजली निजीकरण के खिलाफ लगातार 411 दिनों से अधिक चल रहे आंदोलन में आज भी देशभर के सभी जनपदों, परियोजनाओं और बिजली घरों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। AIPEF ने चेतावनी दी है कि अगर बिल पास हुआ तो 27 लाख से ज्यादा बिजली कर्मचारी-इंजीनियर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर उतर आएंगे। सरकार का दावा है कि यह बिल बिजली क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगा, डिस्कॉम के घाटे कम करेगा और रिन्युएबल एनर्जी को बढ़ावा देगा, लेकिन कर्मचारी संगठन इसे 'निजी घरानों को मुनाफे का रास्ता साफ करने' वाला बता रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:42 pm

चिता पर बैठा युवक, बोला-ये श्मशान घाट नहीं; VIDEO:निजी जमीन होने का किया दावा, ग्रामीण बोले-सालों से यहां क्रिया कर्म हो रहे

बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार से पहले एक युवक चिता पर बैठ गया। इस दौरान युवक ने दावा किया कि वह उसकी जमीन है। पंचायत का श्मशान घाट दूसरा है। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने के बाद सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले युवक से समझाइश कर तारबंदी और खंभे हटाए। घटना भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के पुराबाई खेड़ा गांव की है। दो तस्वीरों में देखिए पूरा मामला... 2 जनवरी को अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे ग्रामीणपुराबाई खेड़ा गांव निवासी मंगतीराम ने बताया- 2 जनवरी को मेरी चाची मंगली (65) पत्नी किशोरी का निधन हो गया था। दोपहर को परिवार और आसपास के लोग शव का अंतिम संस्कार के लिए नदी किनारे स्थित श्मशान पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इस दौरान जब चिता तैयार की जा रही थी तो अभय सिंह चिता पर बैठ गया और दावा करने लगा कि वह जमीन उसकी है। मंगतीराम ने बताया-जब विवाद हुआ तो बड़े-बुजुर्गों ने तय किया कि अंतिम संस्कार खेतों में ही कर दिया जाए। इस पर हमारे खेतों में ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। अभय सिंह का दावा-जमीन मेरी निजी खातेदारी कीवहीं मामले को लेकर जमीन पर दावा करने वाले अभय सिंह ने बताया-जिस जमीन को ग्रामीण श्मशान की बता रहे हैं। वह मेरी निजी खातेदारी की जमीन है। मैं उस पर अब निर्माण करना चाहता हूं। पहले जब जमीन किसी काम नहीं आ रही थी तो हमने किसी को रोका नहीं था। ग्राम पंचायत की ओर से श्मशान के लिए दूसरी जगह आवंटित है। राजस्व विभाग जब पैमाइश करेगा तो पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। तहसीलदार बोले-ग्रामीणों ने की थी शिकायततहसीलदार लालचंद वर्मा ने बताया- 5 जनवरी को एसडीएम बयाना और जिला कलेक्टर भरतपुर को ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की थी। जिसमें बताया कि जब वे अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान गए थे, तब किसी ने चिता पर बैठकर विरोध किया। जिसका वीडियो भी गांव वालों की ओर से दिखाया गया। विवाद के चलते तारबंदी और पिलर्स हटाएमामला संज्ञान में आने के बाद सोमवार की शाम नायब तहसीलदार संजय सोनी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गांव में विवाद ना बढ़े इसके लिए अभय सिंह से समझाइश कर जमीन से तारबंदी और पिलर्स को हटवाया गया है। कुछ दिनों में खसरा नंबर के से विधिवत पैमाइश के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि जमीन श्मशान की है या निजी खातेदारी की। तहसीलदार ने बताया-गांव वालो दावा कर रहे हैं कि सालों से वे यहां क्रिया कर्म कर रहे हैं। वहीं अभय सिंह का दावा है कि यह उसकी खातेदारी जमीन है। .... यह भी पढ़ेंदौसा में श्मशान के विवाद में टंकी पर चढ़ा अधेड़:लोग बोले- ग्राम पंचायत ने 3 बार NOC दी, फिर भी अतिक्रमण बता रहे दौसा में श्मशान भूमि को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार सुबह एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया। मामला सिकराय क्षेत्र के रामेड़ा गांव का है। सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े युवक से समझाइश करने में जुटी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:38 pm

छतरपुर में खुले नल पर लगेगा ₹1000 जुर्माना:नगरपालिका ने टोंटी लगाना अनिवार्य किया, जल प्रदूषण रोकने की पहल

छतरपुर नगर पालिका ने खुले नलों पर ₹1000 का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही नल कनेक्शनों पर टोंटी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम पानी के दूषित होने और पाइपलाइनों में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए उठाया गया है। इंदौर की घटना के बाद छतरपुर नगर पालिका भी सतर्क हो गई है। लोगों से मुनादी और घोषणाएं कराकर अपील की जा रही है कि वे अपने नलों में टोंटियां लगाकर रखें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खुले नलों के कारण गंदा पानी पाइपलाइनों में प्रवेश न करे और जल प्रदूषण न फैले। इसी क्रम में, वार्ड क्रमांक 29 के महल रोड क्षेत्र में महल टंकी से होने वाली जलापूर्ति के दौरान जल परीक्षण किया गया। पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने भी लिए गए। इस दौरान जल उपभोक्ताओं को सुरक्षित जल उपयोग और नल कनेक्शनों के सही रख-रखाव के बारे में जागरूक किया गया। छोटी कुंजरेहटी मार्ग से गुजरने वाली सप्लाई लाइन के उपभोक्ताओं को विशेष रूप से बताया गया कि सभी नल कनेक्शनों में टोंटियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं और नल कनेक्शन नालियों में न डाले जाएं। नल कनेक्शन का दुरुपयोग पाए जाने पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा और कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी। नगर पालिका ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि वे प्रत्येक माह समय पर जलकर जमा करें, ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके। उन्हें पानी का सुरक्षित, स्वच्छ और संयमित उपयोग करने का संदेश भी दिया गया। इस दौरान नगर पालिका के जल प्रकोष्ठ शाखा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:31 pm

कटनी में नशे के लिए चुराते थे ई-रिक्शा:नंबर प्लेट बदल देते थे, मामा-भांजे की जोड़ी गिरफ्तार

कटनी की एनकेजे पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो सगे मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के दो ई-रिक्शा भी बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रदीप सिंह और नर्मदा प्रताप सिंह रात के वक्त घरों के बाहर खड़े ई-रिक्शा पर हाथ साफ करते थे। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे चोरी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे। नंबर प्लेट बदलकर छिपा देते थे रिक्शा आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ई-रिक्शा चोरी करने के बाद उसकी असली नंबर प्लेट हटा देते थे और उसकी जगह दूसरी प्लेट लगा देते थे। वे पकड़े जाने के डर से दिन के समय रिक्शा को झाड़ियों या सुनसान जगहों पर छिपाकर रखते थे और सिर्फ रात के अंधेरे में ही उसे सड़कों पर निकालते थे। कोर्ट ने भेजा जेल मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने रविवार दोपहर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एनकेजे थाने में दर्ज पुराने चोरी के मामलों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। सोमवार को अदालत ने आरोपियों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें जेल (न्यायिक अभिरक्षा) भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:30 pm

सीकर में कुत्ते की गोली मारकर हत्या:लहूलुहान हालत में दौड़ते हुए आया डॉग, कुछ देर में दम तोड़ा; शरीर पर 2 जगह निशान मिले

सीकर में एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। कुत्ते के शरीर पर 2 जगह गोली लगने के निशान मिले हैं। कुत्ता लहूलुहान हालत में दौड़ते हुए एक मकान के बाहर आकर गिरा, जहां कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घायल कुत्ते का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने कुत्ते की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु अस्पताल भिजवाया। मामला दादिया थाना इलाके के रामनगर का है। पहले देखिए घटनाक्रम की 2 PHOTOS... ASI रोहिताश्व कुमार ने बताया- गुंगारा इलाके के रामनगर में एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। उसके शरीर से खून निकल रहा था। मौके पर पहुंचकर जांच की तो कुत्ते के शरीर पर 2 जगह गोली मारने के निशान मिले। पोस्टमॉर्टम में पता चलेगा कि कुत्ते को कितनी गोलियां मारी गई। ASI ने बताया- मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि यह डॉग उनका नहीं था। फिलहाल इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। अभी तक मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर मामले में कार्रवाई करेंगे। कुत्तों की हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या:बंदूक लेकर घूमता है बदमाश, देखते ही करने लगता है फायरिंग झुंझुनूं में 25 से ज्यादा कुत्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बदमाश बंदूक लेकर घूमता है और कुत्ता नजर आते ही गोली मारकर उनकी हत्या कर देता। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। मामला नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:28 pm

चंडीगढ़ में 8वीं की छात्रा ने फांसी लगाई:भाई-बहन और मां छत पर थे; शरीर पर चोट के निशान नहीं, पुलिस जांच में जुटी

चंडीगढ़ के सेक्टर-27C स्थित मकान नंबर 2121 में रहने वाली युवती श्वेता वेद ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद आज परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतका के भाई बहन छत पर थे चंडीगढ़ के गांव बहलाना में सोमवार को 8वीं छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी, जबकि उसकी मां और भाई-बहन घर की छत पर मौजूद थे। परिजनों के मुताबिक, दोपहर करीब 1:50 बजे जब वे नीचे आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई। अंदर छात्रा सीलिंग फैन से फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजन तुरंत उसे ऑटो में बैठाकर जीएमसीएच-32 लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नहीं थे शरीर पर चोट के निशान घटना की सूचना मिलते ही थाना-31 पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस चौकी हल्लोमाजरा से अधिकारी टीम के साथ जीएमसीएच-32 पहुंचे और मृतका की मां के बयान दर्ज किए। शुरुआती जांच में शव पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर फिलहाल किसी साजिश या किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है। मृतका के पिता ऑटो चालक हैं और परिवार बहलाना गांव में किराए के मकान में रह रहा था।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:28 pm