डिजिटल समाचार स्रोत

खिलचीपुर में पानी को जांचा, 8 जलस्रोतों से लिए सैंपल:नगर परिषद की कार्रवाई: सभी जलस्रोतों का पानी पीने योग्य पाया गया

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को नगर परिषद द्वारा जल गुणवत्ता जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के 8 प्रमुख जलस्रोतों से पानी के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। अभियान के तहत खंडी बावड़ी स्थित ओवरहेड टैंक (ओएचटी), वार्ड क्रमांक 1, 3 और 4 के दो-दो ट्यूबवेल तथा वार्ड क्रमांक 9 के एक ट्यूबवेल से पानी के सैंपल एकत्र किए गए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी अंकिता जैन मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने नगर की जलप्रदाय व्यवस्था का अवलोकन किया और फिल्टर प्लांट पहुंचकर जल शोधन प्रक्रिया की समीक्षा की। जांच रिपोर्ट में सभी जलस्रोतों का पानी पीने योग्य पाया गया। पानी का पीएच स्तर 7.5 दर्ज किया गया, जो निर्धारित मानकों के भीतर है। टंकियों की नियमित सफाई रखें नगर परिषद द्वारा फिल्टर प्लांट एवं जल टंकियों की नियमित सफाई और रखरखाव से संबंधित आवश्यक कार्रवाई भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी नियमित अंतराल पर जल गुणवत्ता की जांच जारी रखी जाएगी, ताकि गर्मी के मौसम और संभावित जल संकट के दौरान भी नागरिकों को सुरक्षित पेयजल मिल सके। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में जल की गुणवत्ता या आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या हो, तो तत्काल नगर परिषद को सूचना दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आमजन को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:31 pm

दुबई में भारतीय युवक की ब्रेन हैमरेज से मौत:सुलतानपुर में पिता ने विदेश मंत्री से शव भारत लाने की गुहार लगाई

दुबई में काम करने गए सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद कैफ का निधन हो गया है। उनके पिता मोहम्मद शाबिर अली ने विदेश मंत्री से बेटे का शव जल्द से जल्द भारत भेजने की गुहार लगाई है। मोहम्मद कैफ 24 जून 2024 को रोजगार के सिलसिले में दुबई गए थे। उनके पिता मोहम्मद शाबिर अली सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर मुबारकपुर गांव के निवासी हैं। परिवार को 9 जनवरी 2026 को दुबई से सूचना मिली कि कैफ की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद, 14 जनवरी को अस्पताल ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। मोहम्मद कैफ की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई। हाल ही में, कैफ ने अपनी पहली कंपनी से इस्तीफा दे दिया था, जहाँ वे बिल्डिंग हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। दूसरी कंपनी में आवेदन करने में दो-तीन दिन की देरी के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया था। इस जुर्माने के भुगतान के लिए उन्होंने अपने पिता से 22,000 रुपये मंगवाए थे, जो 8 जनवरी को भेजे गए थे। 9 जनवरी की सुबह उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। मोहम्मद शाबिर अली ने विदेश मंत्री से अपील की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाए ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:30 pm

करौली: सट्टा किंग मामले पर बढ़ा तनाव:हिंदू संगठनों ने अवैध निर्माण तोड़ने को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

करौली में 'सट्टा किंग' प्रकरण को लेकर सियासी और सामाजिक तनाव बढ़ गया है। आरोपी अमीनुद्दीन खान की गिरफ्तारी के बाद अब उसके कथित नियम विरुद्ध व्यवसायिक परिसर को तोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाठक ने बताया कि आरोपी अमीनुद्दीन खान, जो नगर परिषद की पूर्व सभापति रशीदा खातून के पुत्र हैं, ने अंबेडकर चौराहा स्थित महादेव (शिव) मंदिर को तोड़कर व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया है। पाठक ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक आस्था का उल्लंघन और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है। अशोक पाठक के अनुसार, वर्ष 1997 में कोटा संभागीय आयुक्त ने शिव मंदिर के लिए 5 फीट रास्ता छोड़ने का स्पष्ट आदेश दिया था। इसके बावजूद, नगर परिषद ने मंदिर की भूमि पर दो बार पट्टा जारी कर दिया। इसी कथित अवैध पट्टा प्रकरण में तत्कालीन सभापति रशीदा खातून को सरकार ने निलंबित भी किया था। सरकार ने पट्टे को फर्जी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की थी, लेकिन अब तक इसे निरस्त नहीं किया गया है। हाल ही में प्रशासन ने आरोपी के व्यवसायिक परिसर के अवैध हिस्से पर निशान लगाए हैं। हालांकि, अभी तक तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं होने से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर मंदिर को पुर्नस्थापित नहीं किया गया और संभागीय आयुक्त के आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। संगठनों ने प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:29 pm

नोएडा में युवक ने किया सुसाइड:दो साल पहले पत्नी से हुआ थ तलाक, तब से चल रहा था परेशान

सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में किराए पर रहने वाले युवक ने मंगलवार शाम फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी अंकित वर्मा सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के प्रथम तल के फ्लैट में किराए पर रहता था। वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह सोसाइटी में पिछले कुछ सालों से रहते थे। उन्होंने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फ्लैट पर पहुंचे अंकित के दोस्त वहीं, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ओपी यादव ने बताया कि मंगलवार शाम परिजन ने अंकित को कॉल की थी। काफी देर तक संपर्क न होने पर उन्होंने ओपी यादव से संपर्क किया, लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया के उन्होंने फ्लैट खुलवाने में असमर्थता जताई। बुधवार सुबह परिजन ने अंकित के दोस्त को फ्लैट पर भेजा। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो, देखा शव जमीन पर पड़ा था। गले में बेडशीट बंधी थी। बेडशीट फटने से नीचे गिरी बॉडीजमीन पर गिरे होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंकित के वजन से बेडशीट फट गई और वह नीचे जमीन पर गिर गया। ओपी यादव को परिजन ने बताया कि करीब दो साल पहले अंकित का पत्नी से तलाक हो गया था। इसको लेकर वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:28 pm

BHU अस्पताल में ICU वार्ड जाने वाली लिफ्ट खराब:परिजनों ने जताई नाराजगी,स्केटिंग रैंप के सहारे 5वें तल तक जा रहे मरीज

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल की वह लिफ्ट, जिससे ICU में भर्ती गंभीर मरीजों को लाया-ले जाया जाता है, लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि ICU वार्ड अस्पताल की 5वीं मंज़िल पर स्थित है, ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आम लोगों के लिए दो अतिरिक्त लिफ्ट है जो चल रही। स्केटिंग रैंप के सहारे ले जाए जा रहे मरीज लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को मजबूरी में स्केटिंग रैंप के जरिए ऊपर-नीचे ले जाया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गंभीर हालत में मरीजों को स्ट्रेचर पर असंतुलित तरीके से रैंप से ले जाया जा रहा है, जो किसी भी वक्त बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। मरीजों ने लगाया गंभीर आरोप इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिम्मेदार अधिकारी अनजान सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को इस गंभीर समस्या की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (MS) को फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। मरीजों ने कहा – जल्द ठीक हो लिफ्ट ICU में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द लिफ्ट ठीक कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसी मरीज की जान भी जा सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:27 pm

फर्रुखाबाद में दमकल कार्यालय पर मॉक ड्रिल:आपातकालीन स्थितियों से निपटने का अभ्यास, सीपीआर की भी जानकारी दी गई

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित दमकल कार्यालय पर बुधवार को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल की उपस्थिति में जिला अग्निशमन अधिकारी कार्यालय परिसर में यह अभ्यास आयोजित हुआ। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान, आपदा मित्रों और आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों तथा घायलों के रेस्क्यू से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। अग्निशमन विभाग ने आग पर नियंत्रण पाने के विभिन्न तरीकों का डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देने, उनका सुरक्षित रेस्क्यू करने, सीपीआर (CPR) प्रदान करने तथा घटनास्थल से सुरक्षित रूप से निकालने की प्रक्रिया का प्रशिक्षणात्मक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, साथ ही आपदा विशेषज्ञ और आपदा मित्र उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:27 pm

पार्षद की भाबी रोपड़ जेल भेजीं:भाजपा का वार्ड नंबर 4 में प्रदर्शन, आप और कांग्रेस के खिलाफ लगे नारे

चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 4 से पार्षद सुमन शर्मा की भाबी कोमल शर्मा को पुलिस रिमांड समाप्त होने अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने उसे ज्युडीशियल रिमांड भेजने के आदेश दिए हैं और उन्हें रोपड़ की जेल में बंद करवा दिया गया है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड नंबर 4 में रोष रैली की गई है। जिसमें नेताओं ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ यह रोष रैली की जा रही है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भाजपा की पार्षद सुमन की भाभी को पंजाब सरकार द्वारा उनके घर से जबरन उठाए जाने की घटना को लेकर इलाके में भारी रोष है। इसी के विरोध में भाजपा ने कॉलोनी में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान ‘आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद’ और ‘कांग्रेस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और सत्ता के दबाव में कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है। “महिलाओं को डराने की राजनीति नहीं चलेगी”रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं को डराने-धमकाने की राजनीति को भाजपा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र पर सीधा हमला हैं।“भाजपा महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी,” उन्होंने कहा। कानून-व्यवस्था पर सवालभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार या एक वार्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में जवाबदेही तय नहीं की और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा आंदोलन को और तेज करेगी। सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोपप्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है और यह दर्शाता है कि सरकार संवैधानिक मूल्यों से भटक चुकी है। भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूदइस रोष प्रदर्शन में भाजपा के स्टेट महामंत्री रामबीर भट्टी, स्टेट महामंत्री संजीव राणा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सैणी, उपाध्यक्ष इंद्रा सिंह, नरेश पंचाल, देविंदर सिंह बबला सहित अनेक पार्षद, पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने दोहराया कि महिलाओं पर अत्याचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में की गई कोमल शर्मा की गिरफ्तारी....

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:26 pm

खेजड़ी के बालाजी में हिंदू सम्मेलन आयोजित:वक्ताओं ने कहा- हिंदू पंथ नहीं, जीवन पद्धति है

झालावाड़ के खेजड़ी के बालाजी परिसर में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसमें वक्ताओं ने हिंदू धर्म को एक जीवन पद्धति बताया और संगठित समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार पड़िहार ने की। मंच पर उनके साथ सेवानिवृत्त प्रिंसिपल आभा जोशी और मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश भारद्वाज भी मौजूद थे। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हेमेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू कोई पंथ नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है। उन्होंने बताया कि हिंदू संस्कृति की जड़ें हजारों वर्ष पुरानी हैं, जो वेदों, उपनिषदों और ऋषि परंपरा से पोषित हैं। हेमेन्द्र ने स्पष्ट किया कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को केवल समान नहीं, बल्कि श्रेष्ठ माना गया है, जिसका प्रमाण वैदिक काल में विदुषी नारियों द्वारा रची गई ऋचाएं हैं। मुख्य वक्ता ने चिंता व्यक्त की कि समाज अपनी श्रेष्ठ परंपराओं से दूर होता जा रहा है। उन्होंने पश्चिमी प्रभाव में जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने की परंपरा की तुलना भारतीय संस्कृति में दीप जलाकर प्रकाश और ज्ञान की कामना करने से की। अध्यक्षीय भाषण में सुरेंद्र कुमार पड़िहार ने संगठित हिंदू समाज की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने प्रशासनिक अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि संगठित समाज न केवल अपनी रक्षा करता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं केवल शब्द नहीं, बल्कि चेतना, सम्मान और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। वक्ताओं ने कहा कि जब हिंदू समाज अपनी जड़ों से जुड़कर समरसता और संगठन के साथ आगे बढ़ेगा, तभी भारत विश्व पटल पर पुनः मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। हिन्दू सम्मेलन की तैयारी में गृह संपर्क शुरूझालावाड़ नगर के मंगलपुरा बस्ती में 18 जनवरी को होने वाले हिंदू शक्ति संगम कार्यक्रम की तैयारियां पूरी लगन और जोश के साथ की जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरी बस्ती में पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र देकर निरंतर संपर्क किया जा रहा है। आज समिति के सदस्यों ने शनि मंदिर, प्रजपति मोहल्ला ,मंगलपुरा, राम द्वारा गली , गुडपुरा मोहल्ला एवं बाजारों मे आदि जगह संपर्क किया। संपर्क में सभी मोहल्ले वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव भरोसा दिलाया। आयोजन समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की व्यवस्थाएं बांटी। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि 18 जनवरी रविवार को झिरी के महादेव परिसर में पंचमुखी के बालाजी की युवा टीम के द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के साथ भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। झिरि के महादेव मंदिर से भावय शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए मां मंगलेश्वरी परिसर में समापन होगा । संत आशीर्वचन के बाद शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तजनों को भोजन प्रसादी वितरण होगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:25 pm

सीएसजेएमयू में एनएसएस छात्रों का सड़क सुरक्षा अभियान:पोस्टर-नारों से यातायात नियमों का दिया संदेश, हेलमेट-सीट बेल्ट के बताए फायदे

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) अटल यूनिट–1 की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। यह अभियान यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से वाहन चालकों और राहगीरों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात संकेतों का पालन करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने सड़क पर सीधे संवाद कर लोगों को नियमों के पालन का महत्व समझाया। सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। अभियान के अंत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का निर्णय लिया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:25 pm

वाल्टरगंज में राजा लक्ष्मेश्वर सिंह खेल प्रतियोगिता:ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, विजेताओं को किया सम्मानित

बस्ती के वाल्टरगंज स्थित देशराज नारंग दयानन्द इंटर कॉलेज में राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल प्रतियोगिता-2026 का समापन हो गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेल भावना का विकास करना, उनकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को सुदृढ़ बनाना तथा उन्हें अनुशासित जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो सहित कई खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजा बस्ती ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में ऐसे आयोजन छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करते हैं, जो जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेलों के माध्यम से युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगा सकते हैं और समाज के लिए एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। पुरस्कार वितरण के समय विजेता खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की गई। इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया गया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:25 pm

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने 18 पीड़ितों को रकम लौटाई:22 पीड़ितों से कोई संपर्क नहीं, बोले- उनके वकील फोन नहीं उठाते, डेट पर डेट मिल रही

संभल पुलिस की कार्रवाई के बाद हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने FLC ग्लोबल कंपनी ठगी मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले 50 पीड़ितों में से 18 को मूल रकम की आधी राशि लौटाई है। हालांकि, 20-22 अन्य पीड़ितों से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है, और उनके वकील ने भी फोन उठाना बंद कर दिया है। यह कदम एफआईआर और लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उठाया गया था। संभल की थाना रायसत्ती पुलिस ने आईपीएस सीओ संभल आलोक भाटी की जांच के बाद अगस्त में पहली एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद कुल 32 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें से पहली रिपोर्ट में 18 पीड़ितों को एक साथ शामिल किया गया था। यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट भी पहुंचा था। 12 अक्टूबर को जावेद हबीब के वकील लखनऊ से संभल पहुंचे और थाना पुलिस से संपर्क कर संबंधित दस्तावेज सौंपे। उनके वकील पवन कुमार ने पीड़ितों से बातचीत कर पैसे लौटाने का वादा किया था। संभल निवासी मोहम्मद रियाज ने बुधवार को बताया कि अब तक 18 पीड़ितों को ही पैसे मिले हैं, और उन्हें भी मूल रकम की आधी राशि ही मिली है। उदाहरण के लिए, 50,000 रुपये के निवेश पर 25,000 रुपये और 1 लाख रुपये पर 50,000 रुपये लौटाए गए हैं। रियाज के अनुसार, अभी भी 20-22 लोगों के पैसे बकाया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वकील लगातार नई तारीखें देते रहते हैं और फोन भी नहीं उठाते। मोहम्मद रियाज ने बताया कि उनके 2 लाख 20 हजार रुपये अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने जावेद हबीब के आश्वासन पर ही निवेश किया था। यह पूरा मामला FLC ग्लोबल कंपनी द्वारा 200 से अधिक लोगों से 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी से संबंधित है। इस धोखाधड़ी के बाद जावेद हबीब के बेटे अनोस हबीब और संभल निवासी सैफुल फरार हो गए थे। इन तीनों को मामले में नामजद किया गया है। जावेद हबीब के वकील ने अगले 15 दिनों में सभी पीड़ितों को पैसे लौटाने का वादा किया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:24 pm

आजमगढ़ के अतरौलिया में लाखों की चोरी:सोने चांदी के जेवरात सहित 40000 की नगदी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।दीवाल फांदकर खिड़की काटकर कमरे में दाखिल हुए चोरों ने बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित शैलेंद्र तिवारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने 50 लाख रुपए से अधिक की चोरी किए जाने का अनुमान लगाया है। जिस तरह से सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। उससे इस घटना में किसी न किसी करीबी के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पीड़ित की दुकान है और व्यापार करता है। पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आस पास के लोगों से भी बातचीत की जा रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस वही चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतरौलिया थाने के प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। जिससे घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा सके।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:24 pm

गांधी के नाम पर कांग्रेस सांसद का भाजपा पर हमला:सीतापुर में मनरेगा, बंगाल और विदेश नीति पर भी भाजपा को घेरा

सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मनरेगा, विदेश नीति, बंगाल की घटनाओं और गांधी के नाम से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। यह कार्यक्रम कांग्रेस के “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। सांसद राकेश राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार योजनाबद्ध तरीके से मनरेगा को कमजोर कर रही है। बजट में लगातार कटौती, मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी और काम के दिनों में कमी कर गरीब मजदूरों को बेरोजगारी और भूखमरी की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संविधान द्वारा प्रदत्त काम के अधिकार पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर मनरेगा की रक्षा के लिए आंदोलन करेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंदुओं की हत्याओं का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए इन घटनाओं का इस्तेमाल करती है, जबकि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे। विदेश नीति को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हो रही है और भारत की अंतरराष्ट्रीय साख को नुकसान पहुंच रहा है। जीरामजी से जुड़े विवाद पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत इतिहास और प्रतीकों से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा कि “जिन लोगों की विचारधारा ने गांधी की हत्या की, वही आज गांधी के नाम को हटाने का काम कर रहे हैं।” इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा कि मनरेगा करोड़ों ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है और इसे कमजोर करना गरीबों से उनका आखिरी सहारा छीनने जैसा है। कार्यक्रम के दौरान करीब 20 लोगों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:23 pm

कानपुर में 6 महीने के लिए बदमाश जिलाबदर:उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई, पुलिस ने दी चेतावनी

कानपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में आरोपी अमन खान को छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया है। जाजमऊ पुलिस ने बुधवार को यह कार्रवाई की, जिसके तहत आरोपी को कानपुर जिले से बाहर उन्नाव में छोड़ा गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस अवधि में कानपुर में दिखने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि नई बस्ती निवासी अमन खान के खिलाफ जाजमऊ थाने में हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर ढोल पिटवाकर उसे गंगपुल के उस पार उन्नाव में छोड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। पुलिस ने इलाके के लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि इस अवधि में आरोपी अमन खान क्षेत्र में घूमता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि जिलाबदर के उल्लंघन के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिलाबदर एक प्रशासनिक उपाय है, जिसके तहत आदतन अपराधियों या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को एक निश्चित अवधि (आमतौर पर 6 महीने से 1 साल) के लिए जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों से बाहर रहने का आदेश दिया जाता है। इसका उद्देश्य उनकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है। यह कार्रवाई पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर द्वारा गुंडा अधिनियम या राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की जाती है। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी सजा का प्रावधान है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य समाज में दहशत फैलाने वाले या बार-बार अपराध करने वाले लोगों को नियंत्रित करना है। यह अपराधियों को उनके प्रभाव वाले क्षेत्र से दूर रखकर उनकी गतिविधियों को बाधित करता है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिलाबदर की प्रक्रिया में संबंधित पुलिस थाना या अधिकारी आदतन अपराधियों की सूची और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश के साथ जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजते हैं। जिला मजिस्ट्रेट (कलेक्टर) पुलिस की रिपोर्ट और मौजूदा हालात का मूल्यांकन करने के बाद आदेश जारी करते हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:23 pm

हजारीबाग में बम विस्फोट, दंपती समेत तीन की मौत:हबीबी नगर इलाके में हुआ ब्लास्ट, धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई; जांच जारी

हजारीबाग शहर के हबीबी नगर इलाके में हुए एक विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और एक महिला शामिल है। विस्फोट खुले स्थान पर हुआ। यह घटना बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मृतकों की पहचान रशीदा परवीन (पति मुस्ताक), सद्दाम (पिता युनूस) और नन्ही परवीन (पति सद्दाम) के रूप में हुई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। विस्फोट के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। 2016 में भी इस क्षेत्र में हुआ था ब्लास्ट, 6 की गई थी जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका अचानक हुआ, जिससे लोग घबरा गए। कुछ लोगों ने घायलों की मदद करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। बताते चलें कि 2016 में हबीबी नगर इलाके में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी। हजारीबाग पुलिस की तकनीकी टीम को भी बुलाया गया घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों के थाना प्रभारी और दो डीएसपी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। जांच के लिए स्वान दस्ता (डॉग स्क्वॉड) और हजारीबाग पुलिस की तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है। टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल विस्फोट के प्रकार और इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही विस्फोट के कारणों का खुलासा किया जाएगा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। स्थानीय लोग घटना से सहमे हुए हैं और जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:22 pm

बलौदाबाजार में 1.56 करोड़ का धान जब्त:प्रशासन ने 158 मामलों में 6814 क्विंटल धान बरामद किया

बलौदाबाजार जिले में अवैध धान के परिवहन, भंडारण और विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर अभियान चलाया जा रहा है। कृषि उपज मंडी समिति ने अब तक 158 मामलों में कुल 6814 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जब्त किए गए धान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1.56 करोड़ रुपए है। मंडी समिति की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में की गई है। बलौदाबाजार मंडी समिति ने 83 प्रतिष्ठानों से 2457.40 क्विंटल धान जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 54.10 लाख रुपए है। इसी तरह भाटापारा समिति ने 54 प्रतिष्ठानों से 3397.14 क्विंटल धान (लगभग 80.41 लाख रुपए) और कसडोल समिति ने 21 प्रतिष्ठानों से 959.80 क्विंटल धान (लगभग 21.63 लाख रुपए) जब्त किया है। प्रशासन ने सभी व्यापारियों को धान खरीदी अवधि के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से नज़र रखने के लिए जिले में 12 स्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में गठित विशेष दल नियमित रूप से छापेमारी और निगरानी अभियान चला रहे हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:21 pm

डंपर की टक्कर से दो टुकड़ों में कटी मासूम:मां के दोनों पैर कटे, बाइक चालक भी गंभीर; टीकमगढ़ में मायके जा रही थी महिला

टीकमगढ़ में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक 7 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका शरीर दो टुकड़ों में कट गया। वहीं एक महिला और युवक के पैर कट गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बच्चों के साथ मायके जा रही थी महिला जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि जतारा थाना क्षेत्र के टानगा गांव निवासी किसना पिता हरदास कुशवाहा (40) बुधवार दोपहर को बाइक से लिधौरा ताल से टानगा जा रहा था। उसके साथ बाइक पर गांव की 30 वर्षीय चमेली पत्नी दिनेश पाल, 7 साल की काव्या पाल और एक 5 साल का बालक बैठे थे। महिला युवक के साथ बच्चाें को लेकर अपने मायके जा रही थी। देखें हादसे की 3 तस्वीरें... दो टुकड़ों में कटी मासूम, महिला के दोनों पैर कटे शाम करीब 4 बजे जतारा बायपास रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 7 साल की काव्या का शरीर दो टुकड़ों में कट गया। उसकी माैके पर ही मौत हो गई। वहीं चमेली बाई के दोनों पैर कट गए। वहीं बाइक चला रहे किसना के पैर में भी चोट आई है। वहीं टक्कर के बाद दूर गिरने से 5 साल के बालक को मामूली चोट आई है। डंपर चालक मौके से भागा घटना की जानकारी लगते ही जतारा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल महिला और युवक को पहले जतारा अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मासूम काव्या का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया - बच्ची के शव का पीएम कराया गया है। डंपर जब्त कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। दोनों घायलों का इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:21 pm

मकर संक्रांति पर बालाघाट में लोगों ने मनाई पिकनिक:परिवार के साथ पहुंचे, वनस्पति उद्यान में भोजन बनाया और पूजन किया

बालाघाट मुख्यालय सहित पूरे जिले में मकर संक्रांति का पावन पर्व आस्था के साथ मनाया गया। लोगों ने सूर्य को जल अर्पित कर पूजन किया। साल के पहले पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। परिवार के सदस्य पिकनिक स्थलों पर पहुंचे, जहां उन्होंने भोजन बनाया और साथ में पिकनिक का आनंद लिया। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व पर सूर्य उत्तरायण होते हैं और मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मान्यता है कि इस दिन काले तिल और तिल से बनी चीजों का दान करने से पुण्य लाभ मिलता है। इस दिन तिल-गुड़ का भी विशेष महत्व होता है। धर्मावलंबियों ने घरों में तिल-गुड़ से बने लड्डू का भोग भगवान को अर्पित किया और परिवार के सदस्यों को प्रसाद के रूप में वितरित किया। नगरीय क्षेत्र के शंकरघाट, बजरंग घाट, महामृत्युंजय घाट और आमाघाट के अलावा गांगुलपारा जैसे पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की भीड़ रही। यहां परिवारों ने आनंदपूर्वक पिकनिक मनाई। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का भी विशेष महत्व होता है। सुबह से ही मौसम साफ रहने के कारण आसमान में पतंगों का नजारा देखते ही बन रहा था। पतंगों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:21 pm

भिवानी में नशा तस्करी का आरोपी काबू:2.860 किलो गांजा बरामद, शराब ठेके का सेल्समैन, बेचने जाते समय पकड़ा

भिवानी की सीआईए स्टाफ प्रथम ने मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 2 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद किया है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक अजय कुमार अपनी टीम के साथ गश्त एवं पड़ताल ड्यूटी पर थे। जब बवानीखेड़ा मोड़, तोशाम क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रतेरा की ओर से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर तोशाम में बेचने के लिए आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने हांसी रोड स्थित रतेरा टी-प्वाइंट, तोशाम पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 2 किलो 860 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। खानक का रहने वाला आरोपीगिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी के थाना तोशाम के गांव खानक निवासी रवीण के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी की मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपों से 2 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस थाना तोशाम में दर्ज करके कार्रवाई की गई। तोशाम में बेचने जा रहा थापूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह गांव खानक में एक शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है। यह गांजा उसने खानक निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर तोशाम में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर प्राप्त किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:21 pm

मैनपुरी में डीएम का फॉर्म-6 अभियान तेज:बोले-कोई युवा वोटर लिस्ट से बाहर नहीं रहेगा

मैनपुरी में मतदाता सूची को मजबूत और अपडेट करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने फॉर्म-6 भरने के लिए सख्त अपील की है। उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक मतदाता बनने के पात्र हैं, उन्हें बिना देरी किए फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए। डीएम ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर-2026) के तहत प्रशासन का मुख्य ध्यान अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को वोटर लिस्ट से जोड़ने पर है। विशेष रूप से ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे इस अभियान का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि कई बार जानकारी के अभाव या लापरवाही के कारण योग्य नागरिक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाते। ऐसे सभी व्यक्ति फॉर्म-6 भरकर आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। प्रशासन द्वारा इसके लिए निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से भी अपील की है। उन्होंने उनसे अपने-अपने स्तर पर जनता को जागरूक करने और फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्तियां और दावे दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। हालांकि, उनकी पहली प्राथमिकता पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-6 भरकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और आने वाले चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:21 pm

सफाई करते समय गुल्लक से कैश किया पार:कल्याणपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी, पुलिस सीसीटीवी देख रही

कानपुर के कल्याणपुर के इंद्रा नगर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी ही दुकान की गुल्लक में पड़े पैसे लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक ने जब गुल्लक खुला देखा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित दुकनदार ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। झाडू लगाते समय गुल्लक पर हाथ साफ कर हुआ फरार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर निवासी संजय शर्मा की इंद्रा नगर चौराहे पर जे डी इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। संजय शर्मा ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे दुकान खोलने आए। उनकी दुकान पर काम करने वाला सत्यम भी दुकान पर आ गया। दुकान खोलने के बाद वह पूजा करने लगे। तभी सत्यम दुकान में झाड़ू लगा रहा था। झाड़ू लगाते लगाते दुकान की गुल्लक की चाबी खोलकर गुल्लक में रखें एक लाख पैंसठ हजार लेकर फरार हो गया। जब वह पूजा करके दुकान के अंदर आए तो गुल्लक खुली पड़ी थीं और उसमे रखा कैश गायब देख उनके होश उड़ गए। मौके सत्यम गायब मिला। फोन मिलाने पर सत्यम का फोन बंद बताने लगा इसके बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते कि कल्याणपुर थाना का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल की। पीड़ित ने कल्याणपुर थाना थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। युवक का नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन चेक की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। और पीड़ित की तहरीर पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:20 pm

रायपुर में मनाया गया 10वां सशस्त्र बल वेटरन्स डे:450 से अधिक पूर्व सैनिक पहुंचे, 29 वीर नारियों और वीर माताओं को किया गया सम्मानित

शस्त्र बलों के बहादुर पूर्व सैनिकों की अदम्य भावना और बलिदानों को सम्मान देने के लिए 14 जनवरी 2026 को मुख्यालय छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया में 10वां सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से कुल 450 से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां, वीर माताएं और उनके परिजन शामिल हुए। समारोह के दौरान 29 वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वेटरन्स फैमिली के लिए हेल्थ कैम्प भी लगाया गया। देखिए तस्वीरें... बता दें कि फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा के आदर्शों और नेतृत्व से इस दिन की प्रेरणा ली गई है। साल 2017 में शुरू किए गए इस दिवस का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों, समुदाय और नेतृत्व को एक मंच पर लाकर देश की स्वतंत्रता की रक्षा में दिए गए योगदान की स्थायी विरासत को स्मरण करना है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा (सेना मेडल), कमांडर छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं का स्वागत किया। उन्होंने उनके समर्पण और सेवाभाव को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता दोहराई। पूर्व सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आंखों की जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, स्पर्श केंद्र, सीएसडी और ईसीएचएस काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही उनकी शिकायतों के समाधान, नई सरकारी नीतियों, पेंशन लाभों और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। हेल्थ चेक-अप की तस्वीरें देखिए... मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. जिंदल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त)—सीईओ और निदेशक एम्स रायपुर—सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया। यह समारोह केवल स्मरणोत्सव नहीं, बल्कि बहादुर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति समाज और सशस्त्र सेनाओं की साझा जिम्मेदारी की दृढ़ पुष्टि भी रहा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:20 pm

फतेहपुर में दो बाइकों की टक्कर, दो युवकों की मौत:एक घायल; बहन के घर से लौटते समय हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास हुई। टिकरी गांव निवासी 24 वर्षीय विमलेश कुमार अपने दोस्त सनी (निवासी बीबीपुर, थाना राधा नगर) के साथ बाइक पर सवार होकर बहन के ससुराल (जमालपुर गांव, हुसैनगंज थाना क्षेत्र) से खिचड़ी देकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूसरी बाइक पर सवार 30 वर्षीय धर्मेंद्र पाल (पुत्र सुखदेव पाल, निवासी मलका, थाना राधा नगर) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र पाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल विमलेश कुमार और सनी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने विमलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सनी का इलाज जारी है। मृतक विमलेश के भाई नीलेश कुमार ने बताया कि उनके चार भाई और पांच बहनें हैं, जिनमें विमलेश सबसे छोटा था। वे सभी पंजाब में निजी नौकरी करते हैं। खिचड़ी के अवसर पर विमलेश 10 दिन पहले ही गांव आया था और बहन के ससुराल से लौटते समय यह हादसा हुआ। वहीं, दूसरे मृतक धर्मेंद्र पाल के तीन बच्चे हैं। वह भी अपनी ससुराल से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक सवार कथित तौर पर शराब के नशे में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइकों के टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो की मौत हुई है और एक घायल हुआ है।दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:20 pm

GSVM कॉलेज में जीवनरक्षक PPH ड्रिल का आयोजन:प्रसूति उपरांत रक्तस्राव से मातृ मृत्यु दर घटाने की पहल

GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने बुधवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रथम वर्ष के एम.एस. रेजिडेंट्स को प्रसव के बाद होने वाले भारी रक्तस्राव (PPH) के प्रबंधन का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में PPH ड्रिल के व्यावहारिक सत्र शामिल थे, जिससे रेजिडेंट्स को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुभव मिला। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रेजिडेंट्स को PPH की समय पर पहचान, जोखिम मूल्यांकन और चरणबद्ध प्रबंधन में कुशल बनाना था। इसमें दवाओं का उचित उपयोग, रक्त और रक्त उत्पादों का प्रबंधन, तथा आवश्यक शल्य हस्तक्षेप शामिल थे। वरिष्ठ संकाय ने टीमवर्क और संचार कौशल के महत्व पर जोर दिया, यह बताते हुए कि माताओं की जान बचाने में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सामंजस्यपूर्ण टीम कार्य और त्वरित निर्णय क्षमता भी महत्वपूर्ण है। भारत में PPH मातृ मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। आंकड़ों के अनुसार, PPH के कारण प्रति वर्ष लगभग 12,000 महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं। देश में PPH से होने वाली मातृ मृत्यु का हिस्सा 30-38% तक है। साधारण प्रसव में इसका खतरा 2-4% और सीज़ेरियन में लगभग 6% होता है, जो ग्रामीण और उच्च जोखिम वाली आबादी में अधिक पाया जाता है। वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार, इस प्रशिक्षण से युवा डॉक्टरों की व्यावहारिक दक्षता, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम-आधारित कार्रवाई में सुधार होगा। इससे PPH से संबंधित मातृ मृत्यु दर और जटिलताओं का खतरा कम होने की उम्मीद है। विभाग की योजना है कि सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि सिर्फ तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रैक्टिकल अनुभव और टीम के साथ तालमेल ही माताओं की जान बचाने की असली ताकत है। GSVM मेडिकल कॉलेज की यह पहल कानपुर में मातृत्व सुरक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:19 pm

बदायूं रिंग रोड की डीपीआर को 1.6 करोड़ स्वीकृत:शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी, जल्द शुरू होगा काम

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बदायूं में ईस्टर्न बाईपास/रिंग रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 1 करोड़ 06 लाख 15 हजार 365 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) की राशि स्वीकृत की है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस विकास की पुष्टि की है। उम्मीद है कि परियोजना पर जल्द काम शुरू होगा। प्रस्तावित बाईपास लगभग 18.5 किलोमीटर लंबा होगा। यह बरेली रोड से शुरू होकर दातागंज रोड, उसावां, ककराला, कादरचौक और शेखूपुर होते हुए मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरेगा। इसके निर्माण से भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे एंबुलेंस, स्कूल बसें और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित होती हैं। बाईपास के बनने से यातायात सुगम होगा, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी तथा सड़क हादसों में कमी आने की संभावना है। इस परियोजना की जिम्मेदारी एनएचएआई के पास है। डीपीआर तैयार करने का कार्य मार्क टेक्नोक्रेट्स लिमिटेड को सौंपा गया है, जो वॉयंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम में यह काम कर रही है। यह बाईपास आसपास के लगभग सौ गांवों के किसानों के लिए भी लाभकारी होगा। किसानों को अपनी फसल मंडियों तक ले जाने में आसानी होगी, जिससे परिवहन लागत कम होगी और उपज समय पर बाजार तक पहुंच सकेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:18 pm

हरियाणा सरकार ने EWS की आय सीमा बढ़ाई:6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की; नोटिफिकेशन जारी, सिविल पदों में भी लागू होगा

हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए वार्षिक पारिवारिक आय सीमा को 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दिया है। यह निर्णय केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। मुख्य सचिव कार्यालय (CSO) की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। संशोधित आय सीमा राज्य में सिविल पदों और सेवाओं में प्रत्यक्ष भर्ती तथा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण पर लागू होगी।गौरतलब है कि इससे पहले 25 फरवरी, 2019 को जारी आदेशों के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए सालाना आय सीमा 6 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। इस विषय की समीक्षा के बाद, अब सरकार ने आय सीमा को बढ़ाकर 8 लाख रुपए प्रतिवर्ष करने का निर्णय लिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आय सीमा में संशोधन के अलावा, पूर्व में जारी निर्देश यथावत रहेंगे। यहां पढ़िए ऑर्डर की कॉपी...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:17 pm

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का खनन परियोजना विरोध को समर्थन:28 जनवरी को महाआंदोलन, 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस

सिरोही जिले में मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस आंदोलन को अब श्रीमाली ब्राह्मण समाज का भी समर्थन मिल गया है। समाज ने इस परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। श्रीमाली ब्राह्मण समाज की एक बैठक भारजा गांव में आयोजित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह खनन परियोजना क्षेत्र के जल, जमीन और जंगल के लिए खतरा है। समाज का मानना है कि इससे जीव-जंतु, किसान, पशुपालक और आदिवासी समाज के अस्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। समाज ने 36 कौम सर्व समाज के बैनर तले प्रस्तावित आंदोलन को तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और प्राकृतिक धरोहर की रक्षा के लिए आवश्यक है। यदि सरकार ने खनन परियोजना को निरस्त नहीं किया, तो 28 जनवरी को सर्व समाज के नेतृत्व में एक महा आंदोलन आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन सरगामाता मंदिर के पास प्रस्तावित है। खनन परियोजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर गुरुवार, 15 जनवरी को सिरोही में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। इसमें खनन संघर्ष समिति, 36 कौम सर्व समाज, राष्ट्रीय पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह रायका और भारतीय किसान संघ सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता सुबह 11 बजे, होटल मेहमान इन, राम झरोखा के पास, सिरोही में होगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:17 pm

खेत जा रहे किसान पर लाठी-डंडों से हमला:पुराने विवाद में छह से अधिक लोगों ने रास्ते में रोका, मुकदमा

कानपुर के सचेंडी में खेत जा रहे किसान पर अचानक पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने फोन को घायल को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव पलरा उदयपुर निवासी शैलेंद्र किसान हैं। शैलेंद्र ने बताया कि बीते 5 तारीख को पिता शाम करीब 7:00 बजे खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। घर से कुछ दूर निकालने के बाद सड़क पर पहले से घात लगाए बैठे जगदीश व दो -तीन अन्य लोग ने उन्हें रोका। गलीगलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिता को अधमरा हालत में देख ग्रामीणों ने फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही वह मौके पर पहुंचे और पिता को गंभीर हालत में पास निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं 112 नंबर डायल कर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। वहीं घायल पिता के तीन दिन तक होश में ना आने की वजह से वह थाने नहीं जा पाए। बुधवार को उन्होंने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सचेंडी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उसमें एक पक्ष घायल है। उनका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था तहरीर प्राप्त हुई है। प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:17 pm

अमरोहा में बाइक टच होने पर मारपीट, तोड़फोड़, VIDEO:कार सवारों से की गई बदसलूकी, युवकों ने किया हमला

अमरोहा के गजरौला में एक कार और बाइक के मामूली रूप से छू जाने पर बाइक सवारों ने कार सवारों के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यह घटना बस्ती मार्ग स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, कार चालक सचिन सिहाली जागीर, हसनपुर के निवासी हैं। वह अपने साथी के साथ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक बाइक उनकी कार से छू गई। इसी बात पर बाइक सवारों ने सचिन और उसके साथी पर हमला कर दिया। उन्होंने कार के सभी शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट और तोड़फोड़ होते देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कार चालक ने अपनी कार लेकर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना तीन दिन पहले अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में संभल चौराहे पर हुई एक ऐसी ही वारदात की याद दिलाती है। उस समय न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की कार बाइक से छू जाने पर बाइक सवारों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला था। उस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को 'हाफ एनकाउंटर' के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित चालक सचिन के मुताबिक, करीब एक दर्जन बाइक सवार थे जिन्होंने उनकी बाइक के पीछे से छू जाने पर इकट्ठा होकर मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल, उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:17 pm

डीएवी कॉलेज विवाद में बार एसोसिएशन उतरी मैदान में:शिक्षक-प्रबंधक विवाद में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर के प्रतिष्ठित डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षक और कॉलेज प्रबंधक के बीच 13 जनवरी से चल रहा विवाद अब कानूनी और प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गया है।एक ओर शिक्षक ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है,वहीं दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन प्रबंधक के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। कॉलेज परिसर में हुए कथित हंगामे को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम)ज्योति राय और पुलिस अधीक्षक (एसपी)विकास कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरे प्रकरण कोसुनियोजित अराजकताकरार देते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन का आरोप है कि शिक्षक अशोक तिवारी ने विद्यालय परिसर में अनुशासन को तार-तार कर दिया।अधिवक्ताओं के अनुसार, शिक्षक ने छात्रों को उकसाया,बाहरी असामाजिक तत्वों को बुलाकर नारेबाजी कराई और शैक्षणिक माहौल को पूरी तरह बिगाड़ दिया। मामला यहीं नहीं रुका,बल्कि छात्रों को भड़काकर बलरामपुर-तुलसीपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कराया गया, जिससे आवागमन ठप हो गया और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।वकीलों ने इसे नाबालिग छात्रों के भविष्य के साथ खतरनाक खिलवाड़ बताया है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ बिना पुख्ता साक्ष्यों के मुकदमा दर्ज कराया गया है,जबकि संबंधित शिक्षक के अनुमोदन से जुड़ी फाइल पिछले करीब एक साल से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है। छात्रों को भड़काने की खुली छूट दी गई बार एसोसिएशन ने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उक्त शिक्षक के खिलाफ एससी/एसटी न्यायालय में दलित उत्पीड़न और बलात्कार का मामला पहले से विचाराधीन है,इसके बावजूद उन्हें छात्रों को भड़काने की खुली छूट दी गई। एसोसिएशन ने अपनी मांगों में बर्खास्त शिक्षक के अनुमोदन की प्रक्रिया तत्काल पूरी कराने,विद्यालय में उपद्रव फैलाने वाले शिक्षक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति व अराजकता का अड्डा बनने से रोकने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह,महामंत्री केजी श्रीवास्तव,हरिकांत मिश्र,अजय प्रताप सिंह‘मामा’, रामवली मिश्र,धर्मदेव मिश्र,अलीमुल हक,वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव और राघवेंद्र कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:16 pm

लखनऊ में वेटलैंड की बायो-डायवर्सिटी मैपिंग होगी:जीव-जंतुओं का बनेगा कैटलॉग, संरक्षण के लिए दो विशेषज्ञ तैनात होंगे

लखनऊ के सीजी सिटी स्थित वेटलैंड की अब बायो-डायवर्सिटी मैपिंग कराई जाएगी। इसके तहत यहां मौजूद पेड़-पौधों, पक्षियों, जलीय जीवों और अन्य जैविक प्रजातियों की पहचान कर उनकी कैटलॉग तैयार कि जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को वेटलैंड से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे विकसित यह वेटलैंड शहर में ईको-टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां स्वदेशी के साथ-साथ विदेशी और प्रवासी पक्षियों की कई प्रजातियां पहुंच रही हैं। इसी को देखते हुए गोमती टास्क फोर्स और टर्टल सर्वाइवल एलायंस (TSA) के सहयोग से वेटलैंड में साफ-सफाई, जल गुणवत्ता की निगरानी और संरक्षण से जुड़े काम कराए जा रहे हैं। 37 एकड़ क्षेत्र का होगा डिमार्केशन एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 37 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित वेटलैंड को अतिक्रमण से बचाने के लिए पूरे क्षेत्र का डिमार्केशन कराया जाएगा। इसके लिए राजस्व अभिलेखों का परीक्षण कर मौके पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डिमार्केशन के बाद वेटलैंड की सीमाएं स्पष्ट होंगी और संरक्षण कार्यों को मजबूती मिलेगी। वन विभाग के माध्यम से तैनात होंगे 2 विशेषज्ञ वेटलैंड के संरक्षण और सतत निगरानी के लिए दो विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। ये विशेषज्ञ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्राकृतिक जल प्रवाह, जल शुद्धीकरण और पर्यावरण संतुलन से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। इनकी तैनाती वन विभाग के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, वन विभाग के एसडीओ चंदन चौधरी, डीपीओ शिवांग वर्मा और टीएसए के प्रतिनिधि डॉ. सौरभ दीवान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:16 pm

मकर संक्रांति पर 7 हजार पतंगों से रंगा आसमान:देवास में हिन्द रक्षक संगठन का महोत्सव: बच्चों को पतंग, चकरी और तिलगुड़ का वितरण

देवास में हिन्द रक्षक संगठन द्वारा मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाया गया। संगठन ने अपना 21वां मकर संक्रांति पर्व नावेल्टी चौराहा पर भव्य पतंग महोत्सव के रूप में आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन पार्षद एवं नगर निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार रहीं। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच पर पहुंचे सभी अतिथियों का संगठन के सदस्यों ने भगवा गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। वंदेमातरम और सुंदरकांड से हुआ शुभारंभ पतंगोत्सव का शुभारंभ संगीतमय वंदेमातरम गीत और सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया। इसके बाद अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ पतंगें उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। विधायक गायत्रीराजे पवार ने अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है और पार्षद मनीष सेन पिछले 21 वर्षों से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए हुए हैं। उन्होंने आयोजन समिति और हिन्द रक्षक संगठन को इस निरंतर आयोजन के लिए बधाई दी। सेवा और प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सेवा और कला के क्षेत्र में योगदान देने वालों का सम्मान भी किया गया। वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा करने वाले दिनेश चौधरी को सम्मानित किया गया। वहीं आदियोगी की आकर्षक पेंटिंग बनाने वाली सभापति रवि जैन की बेटी मोक्षा जैन को भी विशेष रूप से सम्मान मिला। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव को उनके सफल एक वर्षीय कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को अल्पाहार कराया गया और उन्हें पतंग, चकरी व तिलगुड़ वितरित किए गए। आयोजन के समापन पर करीब 7 हजार पतंगों, आलू बड़े, चकरी और तिलगुड़ का निःशुल्क वितरण किया गया। पतंग महोत्सव के दौरान पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी पतंगों से सजा नजर आया। आयोजन ने न केवल मकर संक्रांति की पारंपरिक खुशियों को साझा किया, बल्कि सेवा, संस्कृति और सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:15 pm

रायबरेली में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा:हालत गंभीर, प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर

रायबरेली में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक का गला कट गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुई। जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। जानकारी के अनुसार, मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारी पुर निवासी 28 वर्षीय इरशाद खान शहर से काम निपटाकर देर शाम अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। मलिक मऊ ओवरब्रिज के पास अचानक हवा में लहराता चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की तेज रफ्तार के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई तक काट दिया, जिससे इरशाद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने युवक को लहूलुहान हालत में देखा। उनके गले से काफी खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि युवक को आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। उसके गले पर मांझे से कटने का गहरा घाव था और काफी रक्तस्राव हो चुका था। प्राथमिक उपचार और टांके लगाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सांस नली में संभावित खतरे को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। रायबरेली में चाइनीज मांझे से कटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मिल एरिया, सुपर मार्केट और सिविल लाइन जैसे इलाकों में पतंगबाजी के दौरान यह मांझा राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:15 pm

जालौन में ताला ठीक करने के बहाने चोरी:अलमारी से 25 लाख के जेवर गायब, CCTV में दिखे चोर

जालौन में ताला सुधारने के बहाने शातिर चोरों ने एक घर से करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित गोविंद स्वीट हाउस के पीछे हुई, जहां चोरों ने अलमारी के लॉकर को निशाना बनाया। उरई निवासी आशुतोष ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि 8 जनवरी को दो अज्ञात युवक उनके मोहल्ले में ताला ठीक करने की आवाज लगाते हुए आए थे। आशुतोष की अलमारी का ताला कुछ दिनों से खराब था, जिस पर उन्होंने उन युवकों से ताला ठीक कराने को कहा। युवकों ने ताला देखने के बाद उसे सुधारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए और अगले दिन आने की बात कहकर चले गए। अगले दिन भी दोनों युवक घर पहुंचे और ताला सुधारने की कोशिश की। उस समय घर पर आशुतोष की पत्नी और माता मौजूद थीं। हालांकि, इस बार भी ताला ठीक नहीं हो पाया। इसके बाद 10 जनवरी को दोनों युवक तीसरी बार आए। उस समय आशुतोष घर पर अकेले थे। चोरों ने कहा कि वे 23 नंबर की चाबी से ताला ठीक कर देंगे। ताला सुधारने के दौरान एक युवक ने लॉकर साफ करने के लिए गर्म पानी मांगने का बहाना बनाया। जैसे ही आशुतोष गीजर से गर्म पानी लेने अंदर गए, उसी दौरान दोनों शातिरों ने अलमारी के लॉकर को खोलकर उसमें रखे कीमती जेवरात चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। बाद में जब आशुतोष ने अलमारी का लॉकर चेक किया, तो अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। चोरी गए सामान में टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठियां, हार, भारी पायल, बिछिया, कंगन और बच्चों के आभूषण शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। घटना के बाद पीड़ित ने जालौन पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। राहत की बात यह है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों शातिर चोर कैद हो गए हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:13 pm

बिजली केवल के बार बार जलने से डर:ओवरलोड से जर्जर केबल जल रही; ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बैतूल जिले की ग्राम पंचायत बोरपेंड में एक ही ट्रांसफार्मर से करीब 280 मकानों सहित दो आटा चक्कियों, दो ट्यूबवेलों और अन्य यंत्रों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। पुराने ट्रांसफार्मर और जर्जर केबल के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों के अनुसार, अत्यधिक लोड के कारण बिजली केबल बार-बार जल जाती है। बिजली विभाग के कर्मचारी इसे प्रतिदिन ठीक करते हैं, लेकिन अगले ही दिन यह फिर से खराब हो जाती है। कई बार जली हुई केबल मकानों और खेतों में गिर चुकी है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्राम सरपंच रामकिशन नागले ने बताया कि पूरे गांव की बिजली व्यवस्था एक ही डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) से संचालित हो रही है। इसी लाइन से कई ग्रामीण अपने पंप भी चलाते हैं, जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड और बढ़ जाता है। इस गंभीर स्थिति के कारण स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन और आंगनवाड़ी जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में भी बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग इस समस्या को ओवरलोड बताकर पल्ला झाड़ रहा है। उनका कहना है कि लगभग 2000 की आबादी वाले गांव को एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली दी जा रही है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि गांव में तत्काल नया ट्रांसफार्मर और सुरक्षित केबल लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:13 pm

डीएम-एसपी ने रोके लहराकर बाइक चला रहे तीन युवक:बहाना बनाया मरीज को खाना देने का, बाइक सीज की गई

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी के वाहन के सामने लापरवाही से बाइक चला रहे तीन युवकों को रोका गया। अधिकारियों के निर्देश पर उनकी बाइक सीज कर दी गई है। यह घटना ढाईघाट मेला से लौटते समय कांट रोड पर कृभको फर्टिलाइजर के पास हुई। एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक बिना हेलमेट और अवैध नंबर प्लेट लगाकर अनियंत्रित ढंग से वाहन चला रहे थे। वे डीएम और एसपी के वाहन के आगे बाइक लहरा रहे थे और कई बार हॉर्न बजाने पर भी साइड नहीं दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी ने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने खुद उतरकर बाइक सवारों को रोका। पूछताछ करने पर युवकों ने मरीज को खाना देने जाने का बहाना बनाया और माफी मांगने लगे। इसके बाद, अधिकारियों ने संबंधित वाहन को कांट थाने ले जाकर सीज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान स्पष्ट किया कि सड़क पर ऐसी लापरवाही न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाना सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है। डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और वाहन को नियंत्रित गति में चलाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी नागरिक जिम्मेदार व्यवहार करें। प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:13 pm

धौलपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए सड़क सुरक्षा सेमिनार:अधिकारियों ने जागरूकता फैलाने का आह्वान किया

धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत एक बौद्धिक सत्र में सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सेमिनार में परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को जीवन जीने का सलीका सिखाती है। उन्होंने एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कुमावत ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी। इसी क्रम में परिवहन निरीक्षक शैलेंद्र वर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय अभियानों में भागीदारी कर उन्हें सफल बनाने की अपील की। उन्होंने स्वयं यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। महाविद्यालय के ​प्रिंसिपल डॉ. गिर्राज सिंह मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है। उन्होंने बताया कि स्वावलंबन की भावना पैदा करना इस सात दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य है। बौद्धिक सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा नई जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. मीणा ने जिला परिवहन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दी गई यातायात नियमों और 'गुड सेमिरेटन' (नेक मददगार) संबंधी जानकारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी समाज में अच्छे मददगार के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेंगे। एनएसएस प्रभारी डॉ. अंजुल सिंह ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि स्वयंसेवक प्रतिदिन सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं और अनुशासन में रहते हुए श्रमदान भी कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक रंजीत दिवाकर एडवोकेट ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए। सेमिनार में शिविर प्रभारी पवन कुमार, राजेश गुर्जर और पंकज मीणा सहित चारों इकाइयों के विद्यार्थी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:12 pm

वाराणसी में पुलिस बर्बरता पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन:बलिया में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वाराणसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुई कथित पुलिस बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया कि 11 जनवरी को वाराणसी में एसआईआर, वोट चोरी और मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वाराणसी पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और वरुण चौधरी पर लाठीचार्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया। उमाशंकर पाठक ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना, लाठीचार्ज करना और प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकर्ताओं के घर जाकर बच्चों व महिलाओं को परेशान करना कहीं से भी लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच कर उन्हें दंडित किया जाए, ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रह सके। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हार्दिक पाण्डेय ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संतोष चौबे, सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, विजय मिश्रा, सिद्धनाथ तिवारी, रूपेश चौबे, सागर सिंह राहुल, विवेक ओझा, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, अबुल फैज़, राहुल, वसीम अंसारी, सुधांशु शर्मा, हरिओम पटेल, आदिल रहमान, सतीश पासवान, आदित्य राज पाण्डेय, विशाल पाठक, राजेन्द्र सिंह गामा, अरुण कुमार, लालबहादुर यादव, गिरीश कांत गांधी, राहुल चौबे, वंश बहादुर भारती, अमरनाथ राम, संग्राम तिवारी, अनुभव तिवारी गोलू, रितेश चौहान, जाकिर हुसैन सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:12 pm

SN मेडिकल कॉलेज को 74 वर्षीय महिला की देहदान:इस साल का दूसरा देहदान, परिजनों ने कॉलेज को सौंपा शव, रिसर्च में आएगा काम

जोधपुर के SN मेडिकल कॉलेज में 74 वर्षीय महिला की मौत के बाद देहदान किया गया। ये इस साल का मेडिकल कॉलेज में दूसरा देहदान है। अब तक मेडिकल कॉलेज में 255 देहदान हो चुके हैं। अब महिला की देह मेडिकल स्टूडेंट के रिसर्च और नई बीमारियों का पता लगाने में काम आएगी। इसके लिए रमेश भंसाली ने परिजनों को प्रेरित किया। इस पर महिला के शव को परिजनों ने बुधवार को अस्पताल को सौंपा। निधन के बाद देहदान का लिया था निर्णयजोधपुर के डाली बाई सर्किल की रहने वाली कुसुमलता माथुर का बुधवार को निधन हो गया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने इच्छानुसार देहदान करने का निर्णय लिया। बाद में निवास स्थान से मेडिकल कॉलेज वाहन के जरिए उनकी अंतिम यात्रा पहुंची। जहां मेडिकल कॉलेज प्रशासन को उनकी बॉडी सुपुर्द की गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने माथुर के परिजनों का आभार जताया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:11 pm

खैरथल में स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 34वीं बरसी:पूर्व सभापति बोले- महाराज का जीवन मानव सेवा और समाज कल्याण की मिसाल; श्रद्धालुओं को बांटी गई प्रसादी

खैरथल शहर में स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 34वीं बरसी श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुरु स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति (रजि.) की ओर से 40 फुटा रोड पर खीर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। समिति अध्यक्ष गोविन्द रोघा के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी ध्यानगिरी महाराज की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुई। वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर नजर आया। मुख्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में खैरथल नगर परिषद के पूर्व सभापति हरीश रोघा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मुखी वासदेव दासवानी, मुखी टीकम दास मुरजानी, गिरधारीलाल ज्ञानानी, नत्थूमल रामलानी, नवल लखानी, धर्मदास बच्चानी और सेवक लालवानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मानव सेवा और त्याग की प्रेरणा हैं: पूर्व सभापति पूर्व सभापति हरीश रोघा ने कहा- स्वामी ध्यानगिरी महाराज का जीवन मानव सेवा, त्याग और समाज कल्याण की मिसाल है। उन्होंने कहा कि संतों की बरसी पर सेवा कार्यों का आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है और गुरु स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सेवादारों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सेवादारों ने संभाली व्यवस्थाएं व्यवस्थाओं में लजपत निहलानी, नरेश निहलानी, किशोर बाबानी, पुरण मंगलानी, दिलीप वलेचा, नन्द रामानी, चंद्र प्रकाश अड़तानी, भोजराज रामचंदानी, चतर मल ज्ञानानी, किशन बच्चानी, तरुण खजनानी, देवानंद माखीजा, सोनी पोपटानी, महेश खज़नानी, पवन माखीजा, आतु बच्चानी, संजय रोघा, किशन माखीजा और कपिल ज्ञानवाणी सहित अनेक स्वयंसेवकों का योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:08 pm

नोटरी वकील आत्महत्या केस में FIR, आरोपी बैंक कर्मी नामजद:सुसाइड नोट, कॉल डिटेल और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

दतिया केभांडेर थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला में प्रतिष्ठित नोटरी वकील जाहिद उद्दीन सिद्दीकी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती तौर पर मर्ग के रूप में दर्ज यह मामला सुसाइड नोट और तकनीकी साक्ष्यों के सामने आने के बाद गंभीर अपराध में तब्दील हो गया है। पुलिस ने ग्रामीण बैंक से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारी लक्ष्मीनारायण यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। एफआईआर मृतक के परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट में लिखे आरोपों के आधार पर की गई है। 15 दिसंबर को मिला था शव गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्षों से नोटरी के रूप में कार्यरत जाहिद उद्दीन सिद्दीकी 15 दिसंबर की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। परिजनों ने बताया था कि वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि मामला इतना गंभीर मोड़ ले लेगा। जांच में सामने आया कि कुछ ग्रामीणों के लोन प्रकरणों से जुड़े मामलों में कथित रूप से गलत शपथ पत्र तैयार कराए गए थे। बाद में शिकायत होने पर इन मामलों को “मैनेज” करने के नाम पर आरोपी द्वारा मोटी रकम वसूली गई। इसके बावजूद मृतक से दो लाख रुपए और मांगे जा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि पैसे न देने पर आरोपी खुलेआम धमकी देता था और “मर जाओ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता था। कॉल डिटेल ने मजबूत किया केस पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुसाइड नोट में जिस 24 नवंबर की कॉल का जिक्र किया गया था, वह मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से मेल खा गई है। उसी समय आरोपी के नंबर से मृतक के मोबाइल पर कॉल आने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बैंक से जुड़े दस्तावेजों ने भी पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ दिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपी से पूछताछ, बैंक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच और पैसों के लेन-देन से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य धाराएं जोड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:08 pm

प्रयागराज माघ मेला में लगातार दूसरे दिन आग लगी:20 से ज्यादा शिविर चपेट में आए, कल्पवासियों में अफरा-तफरी मची

प्रयागराज माघ मेले के स्वामी राम सेवक शिविर में बुधवार शाम को आग भड़क गई। ऊंची उठती लपटों के साथ धुआं करीब 5 KM दूर से भी दिख रहा था। आग की वजह अभी पता नहीं चली है। सेक्टर 4 में लोअर मार्ग में आग तेजी से 20 से ज्यादा शिविरों में फैल गई, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर पानी की बौछार डाल रही हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है, ताकि आग ज्यादा न फैले। पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस वक्त 10 फायर ब्रिगेड और 10 एंबुलेंस मौके पर हैं। 30 दमकल कर्मचारी लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करवा रहे हैं। अभी ये नहीं सामने आया है कि कितना नुकसान हुआ है। ये भी पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है। इससे 24 घंटे पहले नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम आग लग गई थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जल गई थीं। एक कल्पवासी झुलस गए थे। जहां ये घटना हुई थी, वो शिविर सेक्टर 5 में है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा ली गई। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई गई थी। पहले 5 तस्वीरें देखिए.... माघ मेले से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:08 pm

मनरेगा मजदूरों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलराम यादव:महात्मा गांधी के नाम और योजना में बदलाव का किया विरोध

खैरथल-तिजारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने किशनगढ़बास क्षेत्र के ग्राम माचा में मनरेगा मजदूरों से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी के नाम और मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों का विरोध किया। संविधान और मजदूर विरोधी मानसिकता बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा केवल एक रोजगार योजना नहीं है, बल्कि यह महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित गरीब, किसान और मजदूरों के आत्मसम्मान से जुड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी के नाम को हटाना या योजना की मूल भावना में बदलाव करना संविधान और मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा को कमजोर करके मजदूरों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। इस दौरान, मजदूरों ने भी सरकार की नीतियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया। ये रहे मौजूद इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गांधीजी के विचारों तथा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल खान, संजय गुर्जर, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब शर्मा, कांग्रेस नेता सद्दाम खान, हारून, कमरू, आदिल, साबिर, मुबारिक, एडो हाकम, शम्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:07 pm

दतिया में मनाया गया वेटरंस डे:70 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

दतिया में सेना दिवस के अवसर पर पहली बार भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में वेटरंस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सर्किट हाउस में 36 आर्टिलरी ब्रिगेड के तत्वावधान और 139 मीडियम रेजिमेंट के सहयोग से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने जिले के पूर्व सैनिकों में नया उत्साह और आत्मगौरव भर दिया। इस समारोह में जिले के 70 भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) और 5 वीर नारी/वीर माताएं शामिल हुईं। सेना के वरिष्ठ अधिकारी कुमार सुमंत, नायब सूबेदार जयदेव नायक सहित अन्य सैन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सिविल प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कलेक्टर वानखेड़े ने पूर्व सैनिकों से अपील की कि वे 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों को सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सामूहिक रूप से मनाएं। इसका उद्देश्य समाज में देशभक्ति और एकता के संदेश को और अधिक मजबूत करना है। वहीं, 139 मीडियम रेजिमेंट और 36 आर्टिलरी ब्रिगेड के अधिकारियों ने भी सैनिकों के अनुशासन, त्याग और राष्ट्र सेवा की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूतपूर्व सैनिक आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यक्रम में शामिल पूर्व सैनिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दतिया जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जिसमें स्वयं कलेक्टर की उपस्थिति रही। सभी ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए सेना और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:07 pm

पानीपत में हत्या का दोषी नाबालिग रिहा:सजा के 6 महीने पहले फैसला, पढ़ाई के लिए कोर्ट ने पहले भी दी थी मोहलत

पानीपत में जुवनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पुनित लिम्बा ने जुवनाइल बोर्ड में अहम फैसला सुनाते हुए साल 2023 में एक मर्डर के नाबालिग दोषी ई-रिक्शा चालक को छोड़ने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी और मारने के बाद उसका पर्स निकालकर उसमें से डेबिट कार्ड चुराया। 35 हजार रुपए की शराब खरीदने के साथ-साथ 10 हजार और 20 हजार रुपए कैश भी निकलवाए। जब पुलिस ने तहकीकात की और इन तीनों को पकड़ा तो उनमें से एक हरिनगर निवासी नाबालिग भी निकला। 3 साल की सजा सुनाई गई थीइस मामले में केवल 8 बोतल शराब ही मिल पाई, जबकि पैसा इन तीनों ने मिलकर खर्च कर दिया था। उन्होंने बताया कि यह मामला किला थाना की FIR नंबर 229/2023 से संबंधित था। इस मामले को लेकर उक्त आरोपी को जुवनाइल कोर्ट में पेश किया गया। इसी में इसको 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इस बाबत प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पुनित लिम्बा ने उक्त नाबालिग की पढ़ाई को देखते हुए उसे प्रोबेशन बाँड पर छोड़ने के निर्देश दिए, क्योंकि यह नाबालिग पहले ही अण्डर गोन 2 साल 5 महीने 27 दिन की सजा काट चुका था। प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट बोले- गलत संगत में पढ़कर करते हैं क्राइमइस दौरान इसके सामाजिक व्यवहार और चालचलन पर नजर रखी जाएगी। प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पुनित लिम्बा ने बताया कि कुछ नाबालिग गलत संगत में पड़कर असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर गलत काम करते हैं और जेल में चले जाते हैं। जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है और उनके अभिभावक भी परेशान होते हैं। नाबालिग अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और अच्छे चालचलन के साथ समाज में रह सकें। इसलिए ही इस तरह के प्रावधान किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:07 pm

चंडीगढ़ में लव मैरिज करने पर बवाल:लड़की के परिजनों ने लड़के के ताया को पीटा, उसने सुसाइड किया; परिजनों ने लाश थाने के बाहर रखी

चंडीगढ़ में प्रेमी जोड़े के घर से भागकर लव मैरिज करने पर बुधवार को बड़ा बवाल हुआ। लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की वालों ने लड़के के ताया से मारपीट की, जिससे जलील होकर उसने सुसाइड कर लिया। मगर, 4 दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं लड़की के परिजन लड़के के परिवार को अपने घर भी नहीं आने दे रहे। इससे गुस्साए लड़के के परिजनों ने थाने के बाहर लाश रखकर प्रदर्शन कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लड़की के रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर धरना खत्म कराया। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... एक मोहल्ले के युवक-युवती में प्रेम संबंध, घर से भागेजानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के मौली जागरां के रहने वाला युवक कुशाल का इसी मोहल्ले में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध था। 11 जनवरी को वे दोनों घर से फरार हो गए। अभी लड़की की तलाश चल ही रही थी कि कुशाल ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद से दोनों अपने घर नहीं लौटे। लड़की के रिश्तेदारों ने लड़के के परिजन पीटेजब लड़की के परिजनों को इसके बारे में पता चला तो वह गुस्से में आ गए। लड़के के परिजनों का आरोप है कि लड़की के रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की। जब भी वे घर की तरफ जाते हैं तो उन्हें घेरकर पीटा जाता है। इस वजह से उनके घर में ताले लगे हुए हैं। वह अपने ही घर नहीं जा पा रहे हैं। ताया को पीटा तो उसने सुसाइड कियायुवक कुशाल के भाई ने बताया कि उसके ताया धर्मपाल एक दिन काम से घर लौट रहा था। तब रास्ते में लड़की के परिवार वालों ने उन्हें घेर लिया और उनकी लड़की भगाने की बात कहकर उसके ताया से मारपीट की। इस पिटाई वह वह काफी परेशान हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी को भी बताया कि मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट कर मुझे जलील किया गया। इसके बाद रात के समय फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लाश लेकर थाने में धरना लगायाकुशाल के भाई ने बताया कि खुदकुशी के बाद उसी दिन पुलिस को तुरंत शिकायत दी गई, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा उन्हें ही धमकाते रहे। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार दोपहर वह धर्मपाल की लाश लेकर थाना मौलीजागरां के बाहर पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर धरना खत्म करायापरिजनों के प्रदर्शन का पता चलते ही चंडीगढ़ के सीनियर पुलिस अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के रिश्तेदारों नीमा, सलीम, लागन, मंजू, आदि, रितिक और रिंकू के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसमें लड़की के परिवार वालों को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:06 pm

मनियां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनियां थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान (IPS) के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (RPS) और वृत्ताधिकारी मनियां खलील अहमद (RPS) के पर्यवेक्षण में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। थानाधिकारी मनियां नीरज कुमार शर्मा (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया। एएसआई प्रधुम्नसिंह और उनकी टीम ने बडागांव रोड से कृष्ण (30), पुत्र श्रीनिवास, निवासी बडागांव, थाना मनियां को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर बरामद हुआ। इसी तरह, उप निरीक्षक हरीसिंह और उनकी टीम ने बरैठा रोड से धर्मेन्द्र सिंह (38), पुत्र विधाराम, निवासी बडागांव, थाना मनियां को पकड़ा। उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर जब्त किया गया। दोनों आरोपियों से बरामद अवैध हथियारों को मौके पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3(1)/25(1)(बी) के तहत क्रमशः प्रकरण संख्या 23/2026 और 24/2026 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:06 pm

पाली में पतंग उड़ाते हुए करंट लगने से मौत:14 साल का नाबालिग 11KV बिजली लाइन की चपेट में आया; इलाज के दौरान दम तोड़ा

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोलीवाड़ा गांव में बुधवार को मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक हादसे में 14 साल के बालक की जान चली गई। पतंग उड़ाने के दौरान वह 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। पतंग उड़ाते हुए 11 KV लाइन के पास पहुंचा सुमेरपुर थाने के SHO रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि कोलीवाड़ा गांव निवासी 14 साल का धुव्र पुत्र बाबूलाल मेघवाल बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग हाईटेंशन लाइन के पास चली गई। पतंग को संभालने के प्रयास में वह अचानक 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सुमेरपुर हॉस्पिटल लाए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बेटे की अकाल मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप सदमे में हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने एक बार फिर पतंग उड़ाने के दौरान हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर कर दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:06 pm

दोस्त ने ही दोस्त को नौकरी के नाम पर ठगा:रायपुर एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.50 लाख वसूले, कहा था- मेरी बड़े अधिकारियों से है पहचान

दुर्ग जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को नौकरी का झांसा देकर ठग लिया। अपनी उंची-उंची पहुंच और बड़े अफसरों से जान-पहचान का झांसा देकर दोस्त के साथ 14.50 लाख रुपए की ठगी की है। दोस्त ने रायपुर एम्स में नौकरी का झांसा दिया था। बाद में जब नौकर नहीं लगी तो पीड़ित को अपने साथ हुए धोखे का अंदाजा हुआ। प्रार्थी मुकेश कोसरे को उसके दोस्त अभिषेक जायसवाल ने ही नौकरी का झांसा देकर ठगा है। प्रार्थी के पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी मुकेश पर ही थी। वो घर चलाने के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था। उसने अपनी समस्या दोस्त के साथ शेयर की। दोस्त ने दोस्त की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे लाखों रुपए ठग लिए। कॉलेज के दोस्त हैं दोनोंजानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश कुमार कोसरे पिता स्वर्गीय कंवल सिंह कोसरे, निवासी वृंदा नगर, भिलाई ने पुलिस को बताया कि वे अपनी माताजी के साथ रहते हैं और पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। इसी दौरान उनके कॉलेज के परिचित मित्र अभिषेक जायसवाल पिता संतराम जायसवाल, निवासी जोन-3, खुर्सीपार भिलाई, उनसे संपर्क में आया। रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। बड़े अफसरों से जान पहचान का दिया हवालापीड़ित युवक ने अपने कॉलेज मित्र अभिषेक के खिलाफ थाना वैशाली नगर में शिकायत देकर त्वरित एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी मुकेश ने बताया कि दोस्त अभिषेक जायसवाल ने खुद को बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से जान पहचान का झांसा दिया था। अभिषेक लगातार बड़े अफसरों से सेटिंग की बात कह कर दोस्त मुकेश से पैसे लेते रहा। एम्स में स्टाफ नर्स पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर देने का किया था वादाआरोपी दोस्त ने रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी लगवाने का दावा और जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कहकर दोस्त से ही पैसे वसूलते रहा। यह राशि उसने उसने नगद और ऑनलाइन माध्यम से रकम की मांग की और भरोसा दिलाया कि कुछ ही दिनों में जॉइनिंग लेटर दिला देगा। प्रार्थी ने 1 सितंबर 2021 से 16 अक्टूबर 2022 के बीच अलग-अलग माध्यमों से कुल 14 लाख 50 हजार रुपये उसे दिए। इसमें से 94 हजार रुपये नगद एसबीआई सुपेला शाखा से निकालकर दिए गए, जबकि 8 लाख 86 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके अतिरिक्त 4 लाख 70 हजार रुपये नगद भी आरोपी को सौंपे गए। कुल मिलाकर 9 लाख 80 हजार रुपये ऑनलाइन और शेष नगद भुगतान किया गया। नौकरी नहीं लगने पर पैसा लौटाने की बात से मुकरामुकेश कोसरे ने बताया कि इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद न तो उन्हें रायपुर एम्स में नौकरी मिली और न ही कोई जॉइनिंग लेटर दिया गया। जबकि उसने कहा था कि अगर नौकरी नहीं मिली तो वो उसे पैसे वापस कर देगा। जब प्रार्थी ने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करता रहा। कुछ समय बाद आरोपी अपना मकान छोड़कर कहीं और चला गया। फोन पर संपर्क करने पर भी वह जल्द पैसा लौटाने का झूठा आश्वासन देता रहा। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:05 pm

रोहतक में पूर्व मंत्री का भाजपा पर जुबानी हमला:बोले- 300 करोड़ की जमीन की 25 करोड़ में ऑक्शन, सरकार को नुकसान

रोहतक जिले में कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए जुबानी हमला किया और कहा कि आईएमटी चौक पर 300 करोड़ की जमीन को मात्र 25 करोड़ रुपए में ऑक्शन करके खरीद लिया। मामले में सरकार को स्टांप ड्यूटी का भी नुकसान हुआ है। सुभाष बतरा ने कहा कि 2020 में आईएमटी चौक पर देवेंद्र की केबल फैक्ट्री थी, जो 18.5 एकड़ में फैली हुई थी। बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण जमीन को 2020 में ऑक्शन किया गया, जिसे गुरुग्राम के रहने वाले अभिमन्यु महलावत ने 25 करोड़ रुपए में खरीद लिया। अभिमन्यु महलावत ने 4 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट जमा करवाया, लेकिन पैसे ना देने के कारण उसकी राशि लैप्स हो गई। इसके बाद दोबारा ऑक्शन करवाने की बजाय अभिमन्यु महलावत के साथ मिलकर भाजपा के नेताओं ने फर्जी कंपनी बनाकर जमीन 21 करोड़ रुपए में खरीद ली। 80 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी का नुकसान सुभाष बतरा ने कहा कि कलेक्टर रेट के हिसाब से उस समय जमीन की कीमत 100 करोड़ के आसपास थी, जबकि मार्केट वैल्यू 200 करोड़ के आसपास थी। आज के समय में जमीन की कीमत 300 करोड़ से अधिक है। कलेक्टर रेट के हिसाब से भी स्टाम्प ड्यूटी 80 करोड़ रुपए का नुकसान सरकार को हुआ है। भाजपा नेताओं पर लगाया आरोप सुभाष बतरा ने कहा कि जमीन के लिए 21 करोड़ रुपए जमा करवाने वालों में भाजपा नेता सतीश नांदल की कंपनी शिवालय कंस्ट्रक्शन व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का बेटा हिमांशु ग्रोवर, उसकी पत्नी, नगर निगम के डीटीपी रहे एक अधिकारी व अन्य कई नेताओं के परिजन शामिल है। इस मामले में 300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। सीबीआई से होनी चाहिए जांच सुभाष बतरा ने कहा कि 300 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। मामले में जो भी लोग दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार मामले को दबाने में लगी हुई है। सरकार को ऑल इंडिया नेशनल ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने नहीं की। सिटी थाने की जमीन खा गई भाजपा सुभाष बतरा ने कहा कि भिवानी स्टैंड पर सिटी थाना होता था, जिसे बाद में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। कानून के हिसाब से जमीन को 33 साल के लिए पट्टे पर दिया जा सकता है, लेकिन भाजपा ने सिटी थाने की जमीन को 99 साल के लिए पट्टे पर दे दिया। भाजपा सिटी थाने की जमीन को भी डकार गई, यह भी बड़ा घोटाला है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:04 pm

उचाना के किसान सुरेंद्र ने बागवानी से बदली तकदीर:10 साल में सात एकड़ तक बढ़ाया दायरा; चार गुणा तक आय

जींद जिले के उचाना क्षेत्र के सफा खेड़ी गांव के किसान सुरेंद्र श्योकंद ने पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक बागवानी अपनाई है। उन्होंने अपनी मेहनत और नवाचार से अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। करीब 10 साल पहले जब उन्होंने एक एकड़ में नींबू का बाग लगाकर शुरुआत की थी, तब कई लोगों ने इसे मुश्किल बताया था। हालांकि, श्योकंद ने इस चुनौती को स्वीकार किया और साबित किया कि बागवानी से पारंपरिक खेती की तुलना में अधिक आय अर्जित की जा सकती है। नींबू के बाग से की थी शुरुआत किसान सुरेंद्र श्योकंद ने बताया कि उन्होंने लगभग दस साल पहले नींबू का बाग लगाकर बागवानी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हर साल एक-एक एकड़ में अमरूद के बाग लगाए। सिंचाई के लिए उन्होंने टैंक का निर्माण किया और ड्रिप (टपका) विधि अपनाई। धीरे-धीरे उन्होंने बागवानी का दायरा बढ़ाया और लौकी, तोरी, ककड़ी सहित विभिन्न सब्जियां उगाना शुरू किया। उन्होंने एक एकड़ में नेट हाउस भी स्थापित किया, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हुई। इस सफलता से प्रोत्साहित होकर, उन्होंने बाद में दो एकड़ में और नेट हाउस लगाए, जिससे कुल नेट हाउस क्षेत्र तीन एकड़ हो गया। जैविक खेती के महत्व पर जोर श्योकंद जैविक खेती के महत्व पर भी जोर देते हैं। उनके पास पांच-छह भैंसें हैं, जिनके गोबर को वे पूरे साल इकट्ठा करते हैं। इस गोबर का कुछ हिस्सा केंचुआ खाद में परिवर्तित किया जाता है, जबकि शेष को सड़ाकर खेतों में डाला जाता है। उनका मानना है कि यह प्रक्रिया मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। अपने खर्च पर नेट हाउस स्थापित किए उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की एक योजना के तहत जींद में आवेदन किया था। उन्होंने अपने खर्च पर नेट हाउस स्थापित किए और संबंधित बिल विभाग को जमा कराए। विभाग ने लगभग डेढ़ महीने के भीतर उन्हें योजना के तहत मिलने वाला अनुदान प्रदान कर दिया। श्योकंद ने याद किया कि दस साल पहले जब उन्होंने नींबू का बाग लगाया था, तब लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों के कारण यह कार्य मुश्किल लग रहा था। उन्हें नींबू की बिक्री को लेकर भी संदेह था। हालांकि, अब वे अपनी बागवानी से अच्छी कमाई कर रहे हैं। कई स्कीमों पर 100 प्रतिशत अनुदान किसान सुरेंद्र श्योकंद ने कहा कि सरकार, विभाग विशेषकर हार्टिकल्चर विभाग किसान का साथी है। ट्रिप हम लगा रहे है, 85 प्रतिशत तक अनुदान मिलता है। कई स्कीम ऐसी है, जिसमें 100 प्रतिशत अनुदान है। ट्रैक्टर लेना है, तो उस पर 50 प्रतिशत अनुदान है। स्प्रे पंप लेने, नेट हाऊस पर अनुदान मिलता है। मामले में किसान को आगे लेकर जाने में हार्टिकल्चर विभाग साथ खड़ा है। दिल्ली की मंडी में सप्लाई, सीएम कर चुके सम्मानित किसान सुरेंद्र श्योकंद ने कहा कि किसानों की आय इससे दोगुना क्या चार गुणा तक होती है अगर मौसम अच्छा रहे भगवान साथ रहे मार्केट में भाव अच्छा मिले। दिल्ली की मंडियों में सप्लाई करता हूं, जहां भाव अच्छा मिलता है। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किया था। विभाग द्वारा जिले जींद की तरफ से दो नाम भेजे थे, उसमें से मेरे नाम का चयन हुआ। हिसार के अंदर किसानों को बुलाया था, जहां सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:03 pm

सलूम्बर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम:दशा हुमड़ समाज भवन में भजन-कीर्तन, तिल-गुड़ खिलाकर दिया भाईचारे का संदेश

सलूम्बर जिले के नगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नगर प्रखंड द्वारा दशा हुमड़ समाज भवन में सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना था। कार्यक्रम के तहत श्याम मंडल ने खाटू श्याम जी का दिव्य दरबार सजाया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। दरबार में बाबा श्याम को तिल-गुड़ का भोग अर्पित किया गया। पूरे परिसर में भजन-कीर्तन की मधुर गूंज से आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाकर क्षेत्र में सुख-शांति और समरसता की कामना की। भक्ति के साथ-साथ, समाज के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया। इन खेलों के माध्यम से बच्चों को आपसी भाईचारे और टीम भावना का संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्याम परिवार के सदस्य और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भक्तों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मेल-जोल बढ़ता है। कार्यक्रम उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:02 pm

जिला स्तरीय ओलम्पियाड 16 और 17 को:बैतूल में सरकारी स्कूलों के 5064 छात्र देंगे परीक्षा

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर बैतूल जिले में 16 और 17 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से आठवीं तक के वे छात्र शामिल होंगे, जो जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। ओलंपियाड परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिले के प्रत्येक विकासखंड में बनाए गए चयनित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी। 16 जनवरी का परीक्षा कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि कक्षा दूसरी व तीसरी : हिंदी, अंग्रेजी और गणित। कक्षा छठी से आठवीं : हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी। 17 जनवरी का परीक्षा कार्यक्रमकक्षा चौथी व पांचवीं : हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण। कक्षा छठी से आठवीं : विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान। छात्रों के लिए परिवहन व भोजन की व्यवस्थाओलंपियाड प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को जन शिक्षा केंद्र स्तर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए विकासखंड स्तर पर परिवहन की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 10 परीक्षा केंद्र, अधिकारी करेंगे निगरानीओलंपियाड परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।प्रत्येक केंद्र पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए जिला स्तर से विभागीय अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित शाला के संस्था प्रमुखों को सौंपी गई है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:02 pm

रेवाड़ी में आरती राव का विरोधियों पर हमला:बोलीं-इंद्रजीत को उनके वजूद की जरूरत नहीं, कांग्रेस ने भी तीन बार बदला नाम

रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री और राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने राव विरोधियों पर बड़ा हमला बोला है। बुरा देखन जब मै चला बुरा मिला न कोई, जब खुद के निमित देखा, तो मुझसे बुरा मिला न कोई। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह केवल दक्षिण हरियाणा ही नहीं, बल्कि प्रदेश के बड़े नेता हैं। राव इंद्रजीत सिंह का कद इतना बड़ा है कि राव इंद्रजीत सिंह को उनके वजूद की जरूरत नहीं है। हां वजूद को अवश्य राव इंद्रजीत सिंह की जरूरत है। आरती राव बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में जी राम जी पर सरकार को पक्ष रख रही थी। कांग्रेस पर उठाए सवाल आरती राव ने कहा कि आज में भाजपा की एक छोटी सी सिपाही हूं। भाजपा ने मनरेगा का नाम इसे आमजन से जोड़ने के लिए जी राम जी रखा है। इससे पहले कांग्रेस ने भी तीन बार इसका नाम बदला है। योजना का नाम जवाहर योजना होता था, जिसे बाद में नरेगा और फिर मनरेगा कर दिया गया। खुद तीन बार योजना का नाम बदलने वाली कांग्रेस अब भाजपा द्वारा एक बार नाम बदलने पर सवाल उठा रही है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि क्या नाम बदलने का ठेका कांग्रेस ने ले रखा है। अधूरे काम के साथ हैंडओवर नहीं होगा आरती राव ने कहा कि अस्पताल में निर्माण मेरे आने से पहले से चल रहा है, लिफ्ट का रास्ता काफी तंग है। मैने डीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इसे सही करने के निर्देश दिए हैं। मैंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि रेवाड़ी ही नहीं प्रदेश में कहीं पर भी अधूरे काम के साथ किसी भी परियोजना को हैंडओवर नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। अभय सिंह और नरवीर ने दिया था बयान पिछले कुछ दिनों से राव इंद्रजीत सिंह बनाम राव नरवीर सिंह और उनके समर्थकों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला आ रहा है। राव नरवीर ने कहा एक कार्यक्रम में कहा था कि मेरा समर्थन नहीं होता तो राव इंद्रजीत सिंह शायद गुरुग्राम से चुनाव नहीं जीत पाते। पूर्व मंत्री अभय यादव ने भी राव की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। राव इंद्रजीत सिंह ने बिना नाम लिए राव नरवीर सिंह को जवाब देते हुए कहा था कि भष्ट्राचार के आरोपों में जेल जाने वालों को दूसरों की ईमानदारी पर बोलने का हक नहीं है। अभय सिंह के बारे में कहा था कि मेरे समर्थन से अभय चुनाव जीते थे, जब मुझे उनके जरूरत पड़ी, तो खुद का राव नरवीर समर्थक बताते हुए आने से इनकार कर दिया था।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:02 pm

विदिशा में युवक ने जहर खाया, मौत:मारपीट और धमकी से परेशान होकर उठाया कदम

विदिशा में मारपीट और जान से मारने की धमकी से मानसिक रूप से परेशान एक 19 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना विदिशा के जतरपुरा क्षेत्र की है। मृतक की पहचान प्रेम सिंह किरार (19) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बमोरी क्षेत्र के रावण गांव का रहने वाला था और वर्तमान में विदिशा के जतरपुरा इलाके में रहकर पेढ़ी चौराहे पर एक दूध की दुकान में काम करता था। प्रेम अपने परिजनों के साथ जतरपुरा में रहता था। विवाद के बाद हुई मारपीट और जहर खाया परिचितों के अनुसार, प्रेम की चाची ने रवि कुशवाह नामक एक व्यक्ति को अपना भाई बना रखा था, उससे प्रेम का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मंगलवार को प्रेम अपने चाचा के बेटे के साथ मामा के यहां गया था, ताकि उस युवक के साथ गलतफहमी दूर की जा सके। हालांकि, वहां विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचा और प्रेम को वापस दुकान पर ले आया। बताया गया कि इस घटना से प्रेम बुरी तरह घबरा गया था। इसके बाद वह दुकान से कुछ समय के लिए बाहर गया और मौका देखकर जहरीला पदार्थ खा लिया। वापस दुकान पर आकर वह बैठ गया, लेकिन थोड़ी देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मारपीट और धमकी के बाद से प्रेम मानसिक रूप से बेहद परेशान था और इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:02 pm

सवाई माधोपुर में बाबा बनकर चोरी करने वाला पकड़ा:आश्रम से चुराए 2 लाख 80 हजार रुपए; 1 साल से फरार चल रहा था

सवाई माधोपुर की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने बाबा बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक साल से फरार पांच हजार रुपए का इनामी स्थाई वारंटी यतीत सोनी उर्फ यमगिरी उर्फ मोटा बाबा को उज्जैन से डिटेन करने के बाद गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपी नाम बदलकर अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आश्रम से चुराए थे 2 लाख 80 हजार रुपए रवाजंना डूंगर थानाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि शंकरलाल निवासी पावर हाउस के पीछे, धूणी वाले बाबा का आश्रम, रवाजना चौड़ ने थाने पर एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें शंकर लाल ने बताया कि 11 सितंबर 2024 को आरोपी यमगिरी, महेश जोशी और विशाल ड्राइवर उसके आश्रम पर आए। रात में उसके सो जाने के बाद आरोपियों ने आश्रम में रखे 2 लाख 80 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। रिपोर्ट दर्ज कर जांच ASI भगवत सिंह ने की। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी यमगिरी उर्फ मोटा बाबा गुरु जितेन्द्र गिरि घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिस पर कोर्ट की ओर से स्थाई वारंट जारी किया गया। जिसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:01 pm

बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत:सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, फोटोकॉपी कर तहसील कार्यालय लौट रहा था

छत्तीसगढ़ के कांकेर में यात्री बस ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कांकेर से रायपुर की ओर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस से हादसा हुआ है। घटना चारामा थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान खैरखेड़ा निवासी सगाऊ राम (70) के रूप में हुई है। सगाऊ राम पट्टा संबंधी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी तहसील कार्यालय के सामने वे बस की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सगाऊ राम सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। यह एक व्यस्त मार्ग होने के कारण उन्हें सड़क पार करने में कठिनाई हो रही थी। संभवतः इसी दौरान जल्दबाजी में वे बस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:00 pm

बद्रीलाल दांगी जामुनिया बने दांगी युवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष:राजगढ़ में संगठन ने जताया भरोसा, लोगों ने दी बधाई

ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय युवक संघ ने खिलचीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी बद्रीलाल दांगी (जामुनिया) को राजगढ़ जिले का कार्यकारी जिला युवा अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई है। बद्रीलाल दांगी की कर्मठता, संगठनात्मक क्षमता और समाज के प्रति समर्पण को इस पद के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। वे लंबे समय से सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। इस नियुक्ति की खबर मिलते ही दांगी समाज में हर्ष का माहौल है। समाजजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं और इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बद्रीलाल दांगी के नेतृत्व में समाज के विकास, युवाओं के संगठन और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की दिशा में प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। समाज के वरिष्ठजनों ने आशा जताई है कि बद्रीलाल दांगी संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे। उनके नेतृत्व में सामाजिक एकता, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से दांगी समाज को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:58 pm

पीएम श्री विद्यालय सिरोही में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू:SMC/SDMC सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन में सशक्त बनाने का उद्देश्य

सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में स्कूल प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) और एसडीएमसी (स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति) सदस्यों के लिए दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक अजय माथुर और स्कूल की प्रिंसिपल हीरा खत्री ने किया। पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि स्कूल के कार्यों को सुचारु और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए साधारण सभा के सदस्यों में से 16 सदस्यीय एसएमसी और 23 सदस्यीय एसडीएमसी का गठन किया गया है। वर्तमान चरण में इनमें से 6 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पहले सत्र 2024-25 में भी 6 सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जबकि तीसरे चरण में शेष सदस्यों को प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को स्कूल प्रबंधन में उनकी भूमिका, दायित्वों और अपेक्षाओं से अवगत कराना है, ताकि वे निर्णय प्रक्रिया में अधिक सक्षम बन सकें। प्रशिक्षण सत्रों में प्रशिक्षक अजीत सिंह राजपूत द्वारा सदस्यों को व्यावहारिक और मार्गदर्शक जानकारी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य हंसाराम रावल, मंजूर अली, मंजू देवी, एसएमसी सदस्य रति देवी, गीता देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रीति चौहान, उप प्रधानाचार्य अनिता चौहान, देवी लाल और कीर्ति सोलंकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्कूल प्रबंधन को नई दिशा मिलने के साथ ही अभिभावक सहभागिता और शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई गई है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:58 pm

ग्वालियर में ट्रक ने डंपर चालक को कुचला, मौत:हाईवे किनारे गाड़ी धो रहा था मृतक, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक रौंद गया

ग्वालियर में हाईवे किनारे गिट्‌टी से भरा डंपर धो रहे चालक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक रौंद गया। घटना स्थल पर ही डंपर चालक की मौत हो गई है। घटना बिलौआ में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हीरालाल पेट्राेल पंप के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मृतक के भाई की शिकायत पर टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक, ट्रक लेकर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।राजस्थान के धौलपुर मनिया स्थित रामसिंह का पुरा निवासी भगवान सिंह तोमर के पुत्र छोटा सिंह तोमर व पिंकू तोमर डंपर चालक हैं। वह भोजकुमार सिसोदिया के यहां काम करते हैं। वह बिलौआ स्थित क्रसर से गिट्‌टी भरकर डीलर की साइट पर पहुंचाते हैं। 13 जनवरी की रात को छोटा तोमर और उसके बड़े भाई पिंकू तोमर ने बिलौआ से गिट्टी भरी और चल दिए। बिलौआ रोड पर बने हरि लीला पेट्रोल पंप के पास सर्विस सेंटर है जहां गाड़ियां धोने का काम होता है। पिंकू तोमर ने अपना डंपर वहां खड़ा किया और गाड़ी धोने लगा। उसी दौरान एक नीले रंग ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए गाड़ी धो रहे पिंकू तोमर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से पिंकू तोमर के सिर में गंभीर चोट लगी। घायल पिंकू को इलाज के लिए तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने नब्ज पर हाथ रखते ही पिंकू तोमर को मृत घोषित कर दिया। बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया- एक घटना में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:56 pm

शिवपुरी में कॉलोनी का मुख्य गेट तोड़ा गया:पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे पर आरोप, रहवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी शहर के नौहरीकला फोरलेन स्थित स्टार वैली कॉलोनी में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब कॉलोनीवासियों ने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे पर जेसीबी से कॉलोनी का मुख्य प्रवेश द्वार तुड़वाने का आरोप लगाया। गेट टूटने से वर्षों पुराना आवागमन मार्ग बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों रहवासी परेशान हैं। मामले को लेकर कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई और गेट के पुनर्निर्माण की मांग की है। 8–9 साल से बना था वैधानिक आरसीसी प्रवेश द्वारकलेक्टर को दी गई शिकायत में कॉलोनीवासियों ने बताया कि स्टार वैली कॉलोनी का विधिवत डायवर्सन स्वीकृत है और यहां बने मकान व आवासीय प्लॉट पूरी तरह वैध हैं। कॉलोनी का विकास राजीव गुप्ता द्वारा किया गया था, जिन्होंने फोरलेन से जुड़ा करीब 55 फीट चौड़ा आरसीसी मुख्य गेट बनवाया था। इस गेट से पिछले 8 से 9 वर्षों से कॉलोनीवासियों का निर्बाध आवागमन होता रहा है। जेसीबी से गेट तोड़ने का आरोपरहवासियों के अनुसार 11 जनवरी 2026 को नलिन शर्मा, जो कि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के पुत्र बताए जा रहे हैं, ने जेसीबी मशीन बुलवाकर कॉलोनी का मुख्य आरसीसी गेट तुड़वा दिया। गेट टूटने से कॉलोनी का प्रमुख रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। आपत्ति पर धमकाने का आरोपकॉलोनीवासियों का कहना है कि जब उन्हें गेट तोड़े जाने की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो संबंधित व्यक्ति ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसका विवाद कॉलोनी डेवलपर से है और रहवासी बीच में न पड़ें। रहवासियों का आरोप है कि रास्ता बंद होने पर आपत्ति जताने पर उन्हें धमकाया भी गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कॉलोनी डेवलपर राजीव गुप्ता को दी गई है। उन्होंने रहवासियों को आश्वासन दिया है कि मामला पूरी तरह वैधानिक है और वे कानूनी लड़ाई में कॉलोनीवासियों के साथ खड़े रहेंगे। सुरक्षा और रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावितरहवासियों का कहना है कि गेट टूटने से न सिर्फ उनका वैध आवागमन मार्ग छीना गया है, बल्कि कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था और दैनिक आवाजाही भी प्रभावित हुई है। रात के समय असुरक्षा की भावना भी बढ़ गई है। कलेक्टर से ये की मांगप्रभावित रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। कॉलोनी का मुख्य आरसीसी प्रवेश द्वार पूर्ववत पुनर्निर्मित कराया जाए। फिलहाल मामला प्रशासन के संज्ञान में है और रहवासी जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:55 pm

झाबुआ में शॉर्ट सर्किट से जिंदा जला शख्स, मौत:मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुए फॉल्ट से आग लगने की आशंका

झाबुआ जिले के उदयपुरिया नाका क्षेत्र में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक शख्स की झुलसने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान जयप्रकाश बैरागी (50) के रूप में हुई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जानकारी के अनुसार, घटना भंडारी गैरेज के पीछे स्थित एक मकान में हुई, जहां अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो संभवतः मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि चार्जिंग बोर्ड में फॉल्ट आने से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग में झुलसने से शख्स की मौत आग इतनी तेजी से फैली कि जयप्रकाश को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। वह गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कमरे को किया सील थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान सावधानी बरतें और खराब या खुले तारों वाले चार्जिंग बोर्ड का इस्तेमाल न करें।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:54 pm

हांसी में फैक्ट्री मालिक को भेजा 36 करोड़ का बिल:बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल; 53.74 लाख सरचार्ज भी शामिल

हरियाणा के हांसी जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां बड़सी गेट स्थित खरड़िया ऑयल मिल के मालिक को दो महीने का बिजली बिल 36 करोड़ 57 लाख 51 हजार 114 रुपए का भेजा गया। इस बिल में 53 लाख 74 हजार रुपए का सरचार्ज भी शामिल था। बिल देखकर फैक्ट्री मालिक चंद्रभान खरड़िया परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि उनका कोई पिछला बकाया नहीं है और वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते रहे हैं। करोड़ों का बिल, व्यापारियों के लिए चिंता घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण तायल मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस बिल को बिजली निगम की लापरवाही बताया और कहा कि करोड़ों रुपए का गलत बिल व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। गलती को सुधारा जा रहा था- अधिकारी फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सौरभ खरड़िया ने बताया कि इतना बड़ा बिल देखकर वे चिंतित हो गए थे। उन्होंने मामले को बिजली विभाग के अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में साझा किया, जिस पर अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया। बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र मेहरा ने स्पष्ट किया कि यह एक क्लर्की त्रुटि थी। उन्होंने बताया कि गलती को सुधारा जा रहा था। सुधार के बाद फैक्ट्री मालिक को सही बिल दिखाया गया। घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं कि ऐसी त्रुटियों से उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:51 pm

गाजियाबाद में मंत्री संजय निषाद को पुलिस ने डिटेन किया:मेरठ जाकर सोनू कश्यप के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े, एसीपी से हुई नोकझोंक

गाजियाबाद के यूपी गेट पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को पुलिस ने रोक दिया। उनके काफिले की गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया गया। मौके पर कौशांबी SHO अजय शर्मा और इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव से उनकी नोकझोंक भी हुई। एसीपी ने कहा- उच्च अधिकारियों का आदेश है, आप मेरठ नहीं जा सकते। करीब 30 मिनट से गाजियाबाद पुलिस ने मंत्री के काफिले की गाड़ी को रोक रखा है। संजय निषाद के काफिले में 3 गाड़ियां हैं। वह सोनू कश्यप के परिवार से मिलने के लिए मेरठ जा रहे थे। 3 दिन पहले गाजियाबाद पुलिस ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर को भी गाजियाबाद में रोकने का प्रयास किया था। लेकिन वह 60 किलोमीटर घूमकर मेरठ की सीमा में काशी टोल तक पहुंच गए थे। अब जानिए मामला क्या है.. मेरठ के सरधना में 8 दिन पहले एक युवक की अधजली लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार युवक की पहले ईंट मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी लाश को मोबिल डालकर जला दिया गया था। लेकिन लोगों का कहना है कि सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर मारा गया। आरोपी ठाकुर बिरादरी से है, इसलिए विपक्षी दल इस पर राजनीति कर रहे हैं। सरधना के स्थानीय विधायक और सपा नेता अतुल प्रधान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें 1 लाख रुपए की आर्थिेक मदद भी की। मामले पर अखिलेश यादव, मायावती और चंद्रशेखर तीनों ने एक्स पर पोस्ट किया। वहीं, कांग्रेस ने भी पूरे मामले में नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने दोबारा एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं पीड़ित परिवार से जल्दी मिलने आऊंगा। अब पूरे मामले पर हो रही राजनीति जानिए... कपसाड़ गांव से सटा है ज्वालागढ़ ज्वालागढ़ गांव, सरधना के ठाकुर चौबीसी के कपसाड़ गांव से सटा है। कपसाड़ वही गांव है, जहां 8 जनवरी को एक ठाकुर बिरादरी के युवक ने दलित महिला सरिता की हत्या कर दी थी। फिर उसकी बेटी रूबी का अपहरण कर ले गया था। इसके बाद इस मामले ने जातीय सियासत का रूप ले लिया था। कपसाड़ गांव में अघोषित कर्फ्यू लग गया। युवती बरामद नहीं होने और आरोपी अरेस्ट न होने के कारण विपक्षियों ने हंगामा किया। तमाम नेताओं ने पोस्ट किए। परिवार से मिलने भी पहुंचे। माहौल इतना बिगड़ा कि पुलिस ने पूरे गांव को छावनी बना दिया था। अपहरण के 60 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया और पीड़िता रूबी को सकुशल बरामद किया था। अब ठीक बगल के गांव में ठाकुर बनाम OBC मामला होने की वजह से फिर सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में भी आरोपी ठाकुर है, जबकि मरने वाला OBC है। मेरठ से लखनऊ तक प्रदर्शन 13 जनवरी को इस मामले में मुजफ्फरनगर, मेरठ से लेकर लखनऊ में प्रदर्शन हुए। सपाइयों को घसीटा गया। चंद्रशेखर को मुजफ्फरनगर में पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया। 12 जनवरी को पीड़ित परिवार ने मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। वहीं, 13 जनवरी को मेरठ में कुछ सपा नेता ज्वालागढ़ में पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना जताने गए तो उन्हें पुलिस ने मिलने से रोक दिया। वहां काफी हंगामा हुआ। आज को मंत्री नरेंद्र कश्यप भी पीड़ित परिवार से मिलने आ सकते हैं। ----------------------- यह खबर भी पढ़िए... मेरठ में जहां युवक को जिंदा जलाया, वहां से रिपोर्ट:OBC बनाम ठाकुर की राजनीति; मौसी बोलीं- 80 हजार लेकर बाइक खरीदने आ रहा था 'मुजफ्फरनगर से सोनू मुझसे मिलने आ रहा था। फोन करके कहने लगा कि मौसी मैं 80 हजार लेकर आ रहा हूं, भैया के साथ बाइक खरीदने जाएंगे। यही उसकी आखिरी बात थी। तब क्या पता था कि सोनू मुझसे मिल ही नहीं पाएगा। कोई ऑटो वाला उसको मार डालेगा।' पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:50 pm

ड्राइवर ने किया सुसाइड, वाहन मालिक पर प्रताड़ना का आरोप:कटनी में परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के चपहानी गांव में बुधवार को आनंद गाडरी (24) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने पिकअप वाहन मालिक पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके कारण युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या की। राय वेयरहाउस में पिकअप चलाता था युवक मृतक के पिता रामजी पाल ने बताया कि आनंद बड़वारा स्थित राय वेयरहाउस के मालिक सुशील राय के यहां पिकअप चालक के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, बीती 12 जनवरी को सांधी गांव जाते समय पिकअप वाहन बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे वाहन को कुछ क्षति पहुंची थी। वाहन मालिक नुकसान की भरपाई के लिए बना रहा था दबाव परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद से वाहन मालिक सुशील राय आनंद पर नुकसान की भरपाई के लिए दबाव बना रहा था। पिता के अनुसार, आनंद के साथ मारपीट की गई और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी गईं। इसी प्रताड़ना और डर के कारण आनंद ने गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी। परिजनों ने की वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने पर, आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बड़वारा नगर के मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी वाहन मालिक के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टीआई ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बड़वारा थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका। बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि परिजनों ने वाहन मालिक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:49 pm

बालाघाट में खाटूश्याम मंदिर का भूमिपूजन:10 हजार वर्गफीट पर बनेगा मंदिर, 3 साल बाद रखी गई नींव

बालाघाट में भगवान खाटूश्याम मंदिर का भूमिपूजन मकर संक्रांति एकादशी के अवसर पर किया गया। भटेरा में लगभग 10 हजार वर्गफीट भूमि पर बनने वाले इस मंदिर की नींव 3 साल बाद रखी गई है। भूमिपूजन खाटूश्याम मंदिर के पुजारी मानवेन्द्रसिंह चौहान के हाथों संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्यामभक्त उपस्थित रहे। मकर संक्रांति के अवसर पर श्याम भक्तों द्वारा एक निशान यात्रा भी निकाली गई। यह यात्रा नए राम मंदिर से शुरू होकर हनुमान चौक, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक और काली पुतली चौक से होते हुए बंगाली दुर्गा प्रतिमा स्थापना मैदान स्थित भजन संध्या स्थल पर पहुंची। मैदान में देर शाम खाटूश्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। बालाघाट में मंदिर निर्माण की शुरुआत से श्याम भक्तों और जिले के सनातन प्रेमियों में खुशी का माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में लोग निशान यात्रा में शामिल हुए और श्याम के जयकारे लगाए। भक्तों ने मंदिर निर्माण की इस खुशी को श्याम भजनों पर नृत्य करके व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:49 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:पिता ने बेटी को गोली मारी, चाइनीज मांझे से 6 लोगों के गले कटे, लाड़ली बहनें बोलीं- पैसे नहीं, साफ पानी चाहिए

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास... 1. चाइनीज मांझे से इंदौर-उज्जैन में 6 के गले कटे: ओंकारेश्वर में पुजारियों ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के बीच इंदौर में चाइनीज मांझे से अलग-अलग जगह चार लोगों की गर्दन कट गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, एक युवक को आठ टांके आए हैं। उधर उज्जैन में भी मांझे से एक युवक का गला कटा और एक महिला के पैर घायल हुए। दोनों को चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर 2. बैतूल में लाड़ली बहनें बोलीं- 1500 मत दो, पीने के लिए पानी दे दोबैतूल जिले के बल्हेगांव की ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पेयजल संकट को लेकर गुहार लगाई। महिलाओं ने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दे रही है, पर जब पीने को साफ पानी ही नहीं है तो उस पैसे का क्या करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि हमें पैसा नहीं, पानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर 3. पिता ने बेटी के सीने पर गोली मारकर हत्या की: शादी के बाद ग्वालियर से प्रेमी के साथ भागी थी भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव में एक पिता ने अपनी 21 वर्षीय शादीशुदा बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने कट्टे से सीने में फायर किया। बेटी के प्रेमी संग भागने से नाराज पिता ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर 4. नीमच में मंदिर जाने और सड़क निर्माण को लेकर खूनी संघर्ष, 12 लोग घायलनीमच के चिकली गांव में मंदिर जाने और सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान जमकर पथराव हुआ और घरों में आग लगा दी गई। घटना का वीडियो सामने आया है। इस झड़प में करीब 12 महिला-पुरुष घायल हुए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर 5. मकर संक्रांति पर कोहरे का असर कम: ग्वालियर-दतिया में सर्दी; भोपाल, इंदौर-उज्जैन में धूप खिली मकर संक्रांति पर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत कई शहरों में धूप खिली रही। वहीं ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में ठंड का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम शुष्क रहा। इससे इलाके में खूब पतंगबाजी हुई। पढ़ें पूरी खबर 6. दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल, 17 जनवरी को इंदौर आएंगे, अब तक 23 मौतें हो चुकींकांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर पहुंचकर दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन कांग्रेस मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी। हर ब्लॉक में सामूहिक उपवास, गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना-भजन और इंदौर जल कांड में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राहुल गांधी के दौरे की पुष्टि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने की है। पढ़ें पूरी खबर 7. रीवा में 'शादी के कार्ड' से साइबर ठगी: दोस्त के नंबर से आई APK फाइल खोली, खाता खालीरीवा जिले में APK फाइल के जरिए साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शादी का कार्ड, चालान या बिजली बिल के नाम पर भेजी जा रही फाइलें खोलते ही मोबाइल हैक हो रहा है और खाते से पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। एक दर्जन से अधिक लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए रीवा पुलिस ने साइबर एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर 8. खातेगांव की दीपिका का सीएम ने किया सम्मान: पुरस्कार में ई-स्कूटी और वैदिक घड़ी मिली खातेगांव की दीपिका मनीष पटेल (यादव) ने ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेताओं में स्थान बनाया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें ई-स्कूटी और वैदिक घड़ी देकर सम्मानित किया। दिसंबर में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में दीपिका ने सभी 24 प्रश्नों के सही उत्तर चार मिनट से भी कम समय में देकर अपनी प्रतिभा साबित की। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9. टीआई ने नाव चलाकर कलेक्टर-एसपी को नदी पार कराईसिंगरौली में मकर संक्रांति पर सोन नदी किनारे लगने वाले विशाल मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर गौरव बैनल और एसपी मनीष खत्री पहुंचे। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी नाविक बने और दोनों अधिकारियों को नदी पार कराई। निरीक्षण के दौरान घाटों, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम और आपात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट 10. नर्मदापुरम से लाड़ली बहनों को ट्रांसफर करेंगे फंडमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेंगे। मुख्य कार्यक्रम माखन नगर स्थित सांदीपनि विद्यालय के पास खेल मैदान में किया जाएगा। इसके अलावा सीएम नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे और कई विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:48 pm

डूंगरपुर में 3 CI का तबादला, एसपी ने दिए आदेश:मनीष खोईवाल सागवाड़ा थानाधिकारी, मदनलाल अपराध सहायक बने

डूंगरपुर जिले में 3 सीआई के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है। सागवाड़ा सीआई मदनलाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब मनीष खोईवाल को सागवाड़ा सीआई लगाया गया है। एसपी मनीष कुमार ने बुधवार को तीन सीआई को इधर से उधर किया है। इसमें सागवाड़ा सीआई मदनलाल खटीक को हटा दिया गया है। उन्हें अपराध सहायक एसपी ऑफिस में लगाया गया है। चितरी थानाधिकारी मनीष खोईवाल को सागवाड़ा थानाधिकारी लगाया गया है। जबकि अपराध सहायक रतनलाल को चितरी थानाधिकारी की कमान सौंपी गई है। दो थानों के सीआई बदलने के बाद उन्हें अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिया गए है। वहीं, पुलिस महकमे में भी बदलाव देखने को मिलेगा। उन्हें अपराधों को रोकने के लिए पर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:47 pm

सोन नदी किनारे अलग-अलग लगे 9 मेले:मकर संक्राति पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान-दान के साथ मना त्योहार

सीधी जिले में बुधवार को सोन नदी के तटों पर आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिला। जिले के 9 स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हुए। सुबह से ही घाटों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने सोन नदी में पवित्र स्नान किया और भगवान को जल अर्पित किया। ये मेले सोन नदी के प्रमुख घाटों जैसे भवरसेन, खैरा, घुघटा, गाय, कोलदह, सिहावल और सोनवर्षा घाट पर लगे। इसके अतिरिक्त, गोपदबनास नदी के बहरी घाट और मझौली क्षेत्र में भी मेलों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों ने दूर-दराज के गांवों से आए लोगों को एक-दूसरे से मिलने और सामाजिक समरसता का अनुभव करने का अवसर प्रदान किया। मेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए विभिन्न आकर्षण मौजूद थे। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, जबकि बड़ों ने बाजार में खरीदारी की और पारंपरिक मिठाइयों व खानपान का स्वाद चखा। खिलौने, घरेलू सामान, पूजा सामग्री और स्थानीय उत्पादों की दुकानों ने मेलों की रौनक बढ़ा दी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मेलों की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 4 एसडीएम, 8 तहसीलदार और सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। घाटों पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिससे कोई अव्यवस्था नहीं फैली। चुरहट के एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने इस आयोजन को आस्था और परंपरा का प्रतीक बताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:47 pm

इंदौर में रुपए लेकर व्यापारी के नाम करा दिए डॉक्यूमेंट:जमीन मालिक ने की धोखाधड़ी; ऑटो चालक ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

इंदौर में दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहले मामले में चंदन नगर क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया, दूसरे में महाराणा प्रताप अस्पताल में एक ऑटो चालक द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 1 करोड़ 19 लाख लिए, दस्तावेज दूसरे को दिए पहला मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की है। आरोप है कि आरोपी ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए लेने के बाद भी उसी संपत्ति के फर्जी दस्तावेज अन्य लोगों को दे दिए। पुलिस के मुताबिक, चंदन नगर निवासी मुदस्सर नागोरी की शिकायत पर मोहम्मद फारूक पिता नूर मोहम्मद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने चंदन नगर सेक्टर-बी स्थित एक संपत्ति का सौदा फारूक से तय किया था और इसके एवज में उसे 1 करोड़ 19 लाख रुपए का भुगतान किया है। आरोप है कि रकम लेने के बावजूद फारूक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अज्जू उर्फ कबाड़ी और टम्मो नामक व्यक्तियों के नाम संपत्ति के कागज कर दिए। वहीं, मुदस्सर ने विधिवत रजिस्ट्री कराई और संपत्ति में रह रहे किरायेदारों से अनुबंध पत्र भी तैयार करवाए। जब मुदस्सर संपत्ति पर ताले लगाने पहुंचा, तभी इलाके में रहने वाले अज्जू कबाड़ी और टम्मो वहां पहुंचे और पहले से बंद पड़ी दो दुकानों पर अपने ताले लगा दिए। उन्होंने दावा किया कि मकान उनका है और फारूक ने उनके नाम दस्तावेज किए हैं। उनके पास भी संपत्ति की रजिस्ट्री पाई गई। मामले को लेकर मुदस्सर ने जब फारूक से संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित ने पूरे दस्तावेजों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद चंदन नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, अस्पताल में ऑटो चालक ने की तोड़फोड़ इंदौर के महाराणा प्रताप अस्पताल में मंगलवार को एक ऑटो चालक ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के गेट और रिसेप्शन के कांच तोड़ दिए। आरोपी ने एक महिला फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी भी की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार, महालक्ष्मी नगर निवासी श्वेता सराफ महाराणा प्रताप अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति चंदन सराफ डॉक्टर हैं। आरोपी सतीश उर्फ गोलू पिता सुरेशचंद्र जैन प्रतिदिन श्वेता को ऑटो से अस्पताल लाने-ले जाने का काम करता था। दो दिन पहले श्वेता ने सतीश को यह काम करने से मना कर दिया था, जिससे वह नाराज चल रहा था। मंगलवार को सतीश अस्पताल पहुंचा और श्वेता से विवाद करने लगा। जब मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर अस्पताल के रिसेप्शन और मुख्य गेट के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धमकी देने, अपशब्द कहने और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:46 pm

जहां था आतंक, पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस:जबलपुर में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को पकड़ा, 35 से ज्यादा अपराध दर्ज थे

हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली से परेशान पुराने शोभापुर को उस समय बड़ी राहत मिली जब क्षेत्र के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश न सिर्फ घर में घुसकर मारपीट करते थे, बल्कि चाकू की नोक पर वसूली करते थे। रांझी पुलिस ने बुधवार को गोकलपुर स्थित पहाड़ी से घेराबंदी करते हुए सौरभ यादव और प्रवीण रजक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उसी क्षेत्र में ले गए जहां पर ये वसूली करते और आतंक फैलाते थे। मंगलवार को भी दोनों अपराधियों ने पुराने शोभापुर स्थित संदीप सिंह के घर में घुसकर जमकर मारपीट की थी। पीड़ित की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने अवैध वसूली, मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सौरभ और प्रवीण पहाड़ी पर छिपे हुए हैं। घेराबंदी की और मशक्कत के बाद गोकलपुर पहाड़ी से घेरकर दोनों को गिरफ्तार किया। अपराधी इतने शातिर थे कि पहाड़ी के उबड़ -खाबड़ रास्ते में कई किलोमीटर तक पुलिस ने इनका पीछा किया तब जाकर गिरफ्तार हुए। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया- सौरभ यादव के खिलाफ रांझी क्षेत्र में मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर 8 अपराध दर्ज है, जबकि प्रवीण रजक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में कारों में तोड़फोड़ के आरोपियों का जुलूस निकाला भोपाल में बुधवार को गोंडीपुरा गांधी नगर में वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तोड़फोड़ के पहले आरोपियों और एक कार के चालक के बीच विवाद हुआ था। विवाद शांत होने के बाद आरोपियों ने कार चालक का पीछा किया, गाड़ी के पार्क करने के बाद चालक चला गया था। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ की और पास खड़े दो अन्य वाहनों के भी कांच फोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:42 pm

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर यातायात अभियान:मकर संक्रांति पर पतंगों से दिया जागरूकता का संदेश

आलीराजपुर में यातायात पुलिस द्वारा 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य आम जनता और बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। अभियान के तहत, जिले भर के विभिन्न विद्यालयों और मैदानों में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इन प्रतियोगिताओं में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप पतंगें प्रदान की गईं। इन पतंगों पर यातायात नियमों और जागरूकता संदेश लिखे हुए थे। इस कार्यक्रम में एसडीओपी अश्विनी कुमार, यातायात प्रभारी सूबेदार अर्जुन सिंह वास्केल, सूबेदार शिवम गोस्वामी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोमवंशी और सहायक उपनिरीक्षक भारत चौहान सहित यातायात थाना स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:42 pm

अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस, आमसभा प्रतिबंधित:100 मीटर के दायरे में नहीं होगा कोई आयोजन, कलेक्टर ने आदेश जारी किए

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जुलूस, आमसभा, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश कार्यालयीन कामकाज में होने वाली बाधाओं को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। कोई भी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन या आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित गतिविधियों का आयोजन नहीं कर सकेगा। परिसर और उससे लगे 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भी वर्जित रहेगा। ज्ञापन सौंपने के लिए व्यक्ति या संगठन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन दे सकेंगे। किसी भी दल, संगठन या आंदोलनकारी व्यक्ति को जुलूस, आमसभा, नारेबाजी या ज्ञापन सौंपने से तीन दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी, अनूपपुर से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। गतिविधियां केवल निर्धारित स्थल पर ही की जा सकेंगी। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश अगले दो माह की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:39 pm

मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया दही–चूड़ा भोज का आयोजन:मकर संक्रांति पर शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल, एक-दूसरे को पर्व की बधाइयां दीं

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर पारंपरिक दही–चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। पारंपरिक अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया गया और सभी ने दही–चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का स्वाद लेकर पर्व की खुशियां साझा कीं। इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक परंपराओं, दान-पुण्य और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति हमें आपसी भाईचारे, सहयोग और सद्भाव का संदेश देती है। मंत्री ने पूरे राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए। कार्यक्रम के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाइयां दीं और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति को याद करते हुए आपसी मेल-मिलाप को मजबूत किया। दही–चूड़ा भोज के माध्यम से लोक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संदेश भी दिया गया। समारोह के सफल आयोजन पर उपस्थित लोगों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी जुड़ाव और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। मकर संक्रांति का यह आयोजन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:38 pm

सीवेज प्रदूषण पर NGT सख्त...MP, UP-राजस्थान से जवाब मांगा:इंदौर में मौतें, भोपाल में 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया का भी हवाला; मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान में लिया

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की प्रधान पीठ नई दिल्ली ने पेयजल में सीवेज की मिलावट पर मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों से जवाब मांगा है। एनजीटी ने इंदौर में गंदे पानी से मौत होने और भोपाल में 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया मिलने का भी हवाला दिया है। तीनों स्टेट के पेयजल में सीवेज की मिलावट से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर मीडिया रिपोर्ट को ट्रिब्यूनल ने बुधवार को स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट में जनस्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे उजागर हुए हैं। एक रिपोर्ट में इंदौर के गंदे पानी से मौत होने और बाकी शहरों में भी सीवेज की समस्या होने की बात कही गई तो दूसरी रिपोर्ट में बताया गया कि पुरानी, जर्जर और दशकों पुरानी पाइप लाइन व्यवस्था के कारण कई स्थानों पर सीवेज का पानी पेयजल पाइप लाइनों में मिल रहा है। इससे राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जयपुर, अजमेर और बोरा जैसे शहर भी प्रभावित बताए गए। तस्वीरों में पेयजल की पाइप लाइनें खुले नालों और सीवेज लाइनों से होकर गुजरती हुई दिखाई गईं, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती हैं। तीसरी रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रेटर नोएडा (सेक्टर डेल्टा-1) में सीवेज मिले पानी के सेवन से बच्चों सहित कई लोग बीमार पड़ गए। जिनमें उल्टी और दस्त जैसे लक्षण देखे गए। हालांकि, अधिकारियों द्वारा लीकेज की मरम्मत कर दवाइयां वितरित की गईं। फिर भी स्थानीय निवासियों ने इंदौर जैसी जल-प्रदूषण त्रासदी की आशंका जताई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भोपाल के कुछ इलाकों में पेयजल में ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया। जिसका कारण सीवेज का ट्यूबवेल में रिसाव बताया गया है। एनजीटी ने ये माना एनजीटी ने माना कि ये मुद्दे गंभीर पर्यावरणीय और जनस्वास्थ्य से जुड़े हैं। प्रथम दृष्टया पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के उल्लंघन को दर्शाते हैं। न्यायमूर्ति एवं अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की संबंधित राज्य सरकारों, उनके प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के क्षेत्रीय कार्यालयों से जवाब तलब किया है।इसके साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को भी अपना उत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि यह मामला पर्यावरणीय कानूनों के पालन, जिम्मेदारी तय करने और नागरिकों के सुरक्षित पेयजल के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए विचाराधीन रहेगा। एमपी में बड़े पैमाने पर पेड़ कटाई का मामला संज्ञान में एनजीटी की नई दिल्ली बैंच ने मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रही पेड़ कटाई से संबंधित एक मीडिया रिपोर्ट को स्वतः संज्ञान में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में सड़कों, कोयला ब्लॉकों, रेलवे लाइनों और राष्ट्रीय राजमार्गों जैसी विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 50 से 100 वर्ष पुराने 15 लाख से अधिक पेड़ों को काटा जा चुका है, या काटे जाने का प्रस्ताव है। ये गतिविधियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सिंगरौली, खंडवा, विदिशा और उज्जैन जैसे जिलों में की जा रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस व्यापक वनों की कटाई के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। रिपोर्ट में कुछ विशिष्ट उदाहरण भी दिए गए हैं। जिनमें सिंगरौली में 1397.54 हेक्टेयर वन भूमि पर 35 हजार पेड़ों की कटाई, घने वन क्षेत्रों में 5.7 लाख पेड़ों की प्रस्तावित कटाई, खंडवा में रेलवे परियोजना के लिए 1.25 लाख पेड़ों की कटाई, विदिशा में भोपाल-कानपुर राजमार्ग के लिए 25 हजार पेड़ों की कटाई और भोपाल, इंदौर-उज्जैन और ग्वालियर में सड़क चौड़ीकरण के लिए हजारों पेड़ों की कटाई शामिल हैं। अधिकरण ने प्रथम दृष्टया माना कि यह मामला पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986, भारतीय वन अधिनियम, 1927 तथा जैव विविधता अधिनियम, 2002 के संभावित उल्लंघन को दर्शाता है और पर्यावरणीय कानूनों के अनुपालन से जुड़े गंभीर प्रश्न उठाता है। पीठ ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिया को प्रतिवादी के रूप में पक्षकार बनाया है। सभी प्रतिवादियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगली सुनवाई से कम से कम एक सप्ताह पूर्व शपथ पत्र के माध्यम से अपना जवाब दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च-26 को होगी। ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में मिला 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया…इससे इंदौर में 20 मौतें हुईं भोपाल के खानूगांव, आदमपुर छावनी और वाजपेयी नगर का ग्राउंड वाटर दूषित निकला है। यहां से लिए गए 4 सैंपल फेल हो गए हैं। पानी में 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया मिला है। यही बैक्टीरिया इंदौर के भागीरथपुरा में मिला था, जिसके चलते अबतक 20 जानें जा चुकी हैं। हालांकि भोपाल नगर निगम के अफसर कर रहे हैं कि ये सप्लाई का नहीं बल्कि ग्राउंड वाटर है।पूरी खबर पढ़ें भोपाल बायपास के पेड़ों की सुनवाई अब दिल्ली NGT में भोपाल के अयोध्या बायपास में हजारों पेड़ों की कटाई के मामले में स्थगन (स्टे) अभी बरकरार रहेगा। गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मामले की सुनवाई की। वहीं, एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को दो दिन में दस्तावेज पेश करने को कहा है। 10 लेन सड़क बनाने के लिए एनएचएआई ने हजारों पेड़ काट दिए थे। वहीं, जो पेड़ बचे हैं, उन्हें लेकर एनजीटी में सुनवाई हुई। इस पर पर्यावरणविद् की भी नजर रही। वे पेड़ों को बचाने के लिए 'चिपको आंदोलन' तक कर चुके हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:38 pm

खाद्य मंत्री को चूहा पकड़ने वाला पिंजरा देने पहुंची कांग्रेस:प्रदेशभर में धान खराब होने के मामलों के खिलाफ प्रदर्शन, 26 करोड़ का धान खराब होने का दावा

छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में धान खराब होने के मामलों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने राज्य के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को ‘चूहा पिंजरा जाली’ भेंट करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि अगर सरकार के अनुसार धान चूहों और दीमक से खराब हुआ है, तो फिर भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए। विकास उपाध्याय ने कहा कि किसानों की मेहनत से उपजाया गया धान खराब होना गंभीर विषय है। कवर्धा, महासमुंद, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों में करोड़ों रुपए के धान के नुकसान की खबरें सामने आई हैं। सरकार इसे चूहों, दीमक या बारिश का परिणाम बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे प्रबंधन और समय पर उठाव न होने की विफलता मानती है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर धान खराब हो गया था, तो फिर भंडारण और उठाव की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों पर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं हुई। साथ ही फर्जी एंट्री और बिलिंग से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई। पुलिस ने रोका प्रदर्शन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता खाद्य मंत्री को ज्ञापन और प्रतीकात्मक जाली देने जा रहे थे, लेकिन उन्हें आजाद चौक पर पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए अपनी बात पुलिस के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की बात कही। धान नुकसान के आंकड़े कांग्रेस के अनुसार राज्य में अब तक लगभग 26 करोड़ रुपए का धान खराब हो चुका है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में करीब 20 हजार क्विंटल धान सड़ने से लगभग 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कवर्धा, जशपुर और महासमुंद जिलों में भी धान खराब होने या गायब होने के मामले सामने आए हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि धान नुकसान के मामलों की जिम्मेदारी तय की जाए, दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए भंडारण और उठाव की व्यवस्था को समयबद्ध किया जाए।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:37 pm

पन्ना में ई-रिक्शा ने महिला को टक्कर मारी:मेला देखने जा रही थीं, चालक रिक्शा छोड़ मौके से फरार

पन्ना में मेला देखने जा रही 58 वर्षीय वृद्ध महिला एक ई-रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा चालक मौके पर रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, हीरापुर निवासी कुसमा वर्मन (58 वर्ष) बृहस्पति कुंड मेला देखने जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक ने घायल महिला की मदद करने के बजाय, अपना रिक्शा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने चालक के इस कृत्य पर हैरानी जताई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मदद से घायल कुसमा वर्मन को तुरंत जिला अस्पताल पन्ना ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के शरीर के कई हिस्सों में अंदरूनी और बाहरी चोटें आई हैं, जिनमें सिर की चोट सबसे गंभीर है। महिला के परिजन अंकित ने बताया कि वे मेला घूमने आए थे, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि रिक्शा छोड़कर भागना चालक की गैर-जिम्मेदारी दर्शाता है। फिलहाल, पुलिस लावारिस ई-रिक्शा के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:35 pm

भीलवाड़ा में पतंग लूटने के विवाद में हत्या:बच्चों के बीच हुए झगड़े में परिजनों ने एक-दूसरे पर किया हमला, एक घायल

भीलवाड़ा में बच्चों के बीच पतंग लूटने का विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में भिड़ गए। इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। मामला शहर के कोतवाली थाने में बुधवार शाम कावा खेड़ा का है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिले के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पतंग लूटने पर हुई विवाद की शुरुआत जानकारी के अनुसार अख्तर और भोलू राम रेगर के बच्चों में पतंग लूटने को लेकर विवाद हो गया था। बच्चों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अख्तर और भोलू राम का परिवार भी इसमें शामिल हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में अख्तर की मौत हो गई। जबकि भोलू राम के सिर पर चोट आ गई और वह घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता वारदात स्थल और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचा ओर मामले की पड़ताल शुरू की । फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे है। इधर, युवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल इकट्ठा हो रहे हैं। भीलवाड़ा डिप्टी सज्जन सिंह ने बताया की बुधवार दोपहर बाद पतंग की बात को लेकर में कुछ बच्चो में झगड़ा हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ गया कि बड़ों में विवाद हो गया। मामला बढऩे के बाद हुई मारपीट में अख्तर अली पुत्र गफ्फार की मौत होने की जानकारी सामने आई है। दूसरे पक्ष से भोलुराम पुत्र हजारी रेगर के सर पर चोट आई जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और कई के आला अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:35 pm

पीलीभीत में ट्रक ने गोलगप्पे खा रहे लोगों को रौंदा:हादसे में एक युवक की मौत, सात घायल; चालक फरार

पीलीभीत जिले के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गढ़वा खेड़ा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे गोलगप्पे खा रहे लोगों को रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है। जोगराजपुर निवासी मोहम्मद वक्स और मोहम्मद अजीम, जो कपड़े के व्यापारी हैं, पूरनपुर से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में गढ़वा खेड़ा गांव के पास वे अपने बच्चों के साथ एक गोलगप्पे के ठेले पर रुके थे। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क से नीचे उतरकर सीधे गोलगप्पे की दुकान और वहां खड़े लोगों से जा टकराया। ट्रक की टक्कर से कुल आठ लोग चपेट में आए, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। हादसे में मोहम्मद अजीम की मौत हो गई। घायलों में मोहम्मद वक्स, जिलानी (7 वर्ष), अयान (8 वर्ष) और चंद्रशेखर शामिल हैं। टक्कर से सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। डॉक्टरों ने मोहम्मद अजीम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:33 pm

बिलासपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नई सूची जारी:संतोष गर्ग-तजम्मुल हक, हितेश देवांगन और साकेत मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बिलासपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर सिटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 की कमान संतोष गर्ग को सौंपी गई है। ब्लॉक क्रमांक 2 का अध्यक्ष तजम्मुल हक को बनाया गया है। ब्लॉक क्रमांक 3 सरकंडा से हितेश देवांगन को जिम्मेदारी मिली है, जबकि ब्लॉक क्रमांक 4 रेलवे जोन से साकेत मिश्रा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 2 के अध्यक्ष तजम्मुल हक को पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय का समर्थक माना जाता है। वे इसी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के कार्यकाल में जोन अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। तजम्मुल हक दो बार पार्षद और एमआईसी सदस्य रह चुके हैं। सरकंडा क्षेत्र से बनाए गए अध्यक्ष हितेश देवांगन को पार्षद चुनाव हारने के बावजूद मौका मिला है। बताया जा रहा है कि वार्ड में उनकी मजबूत पकड़ और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी का समर्थन उनके चयन का प्रमुख कारण रहा। ब्लॉक क्रमांक 1 से नियुक्त संतोष गर्ग शहर कांग्रेस कमेटी में पूर्व महामंत्री रह चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों से संगठन में सक्रिय भूमिका न मिलने के बावजूद उनके पूर्व के कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे क्षेत्र से नियुक्त साकेत मिश्रा संगठन के लिए नया नाम हैं, लेकिन उनका कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़ाव रहा है। बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्र से इन्हें मिली जिम्मेदारी बिलासपुर ग्रामीण अंतर्गत बिल्हा ब्लॉक से गीतांजलि कौशिक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे पूर्व विधायक सियाराम कौशिक की बहू हैं और कांग्रेस की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाती आ रही हैं। मस्तुरी से भोलाराम साहू को कमान मस्तुरी ब्लॉक से भोलाराम साहू को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कोटा ब्लॉक की जिम्मेदारी अरुण त्रिवेदी को सौंपी गई है। तखतपुर ब्लॉक से अभ्युदय तिवारी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सीपत से राजेंद्र धीवर अध्यक्ष सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कमान राजेंद्र धीवर को दी गई है। बेलगहना ब्लॉक से अश्विनी कुमार उद्देश्य को अध्यक्ष बनाया गया है। रतनपुर ब्लॉक से प्रबंभजन बैसवाड़े को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। तिफरा नगर से लक्ष्मीनाथ साहू अध्यक्ष तिफरा नगर कांग्रेस कमेटी की कमान लक्ष्मीनाथ साहू को सौंपी गई है। रतनपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सुभाष अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। तखतपुर नगर से शैलेंद्र कुमार निर्मलकर अध्यक्ष तखतपुर नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार निर्मलकर को बनाया गया है। सकरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अमित साहू को नियुक्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:33 pm

सांड के हमले में महिला के प्राइवेट-पार्ट पर गंभीर चोट:हॉस्पिटल में 1 घंटे चला ऑपरेशन; मंदिर से लौटते समय हुई थी घटना

मंदिर से घर लौटते वक्त 30 साल की महिला पर सांड ने पीछे से हमला कर दिया। सांड का सींग महिला के प्राइवेट पार्ट पर लगा। घटना सोमवार को हुई थी। महिला का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हुआ था। मंगलवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई। मामला पाली जिले के नाडोल थाना इलाके का है। नाडोल क्षेत्र की यह महिला सोमवार शाम को मंदिर में दर्शन करने गई थी। इसके बाद वह पैदल ही घर की तरफ लौट रही थी। रास्ते में अचानक सांड ने पीछे से हमला किया। सांड का सींग महिला के प्राइवेट पार्ट पर लगा। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। एक घंटे तक चला ऑपरेशन महिला के पति ने बताया- पत्नी को सोमवार देर शाम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। आवश्यक जांचों के बाद मंगलवार को डॉ. सौरभ गौड और उनकी टीम ने ऑपरेट किया। ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला। हमारे 3 छोटे बच्चे हैं। डॉ. सौरभ गौड ने बताया- फिलहाल महिला की हालत ठीक है। गंभीर चोट के चलते उसे करीब एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:32 pm

मंडला में मकर संक्रांति पर पारंपरिक खेल महोत्सव:आम लोगों के साथ अधिकारियों ने खेली रस्साकसी, जमकर उड़ी पतंगें

मंडला में मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा कुंभ स्थल पर एक पारंपरिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव में कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा और रस्साकसी जैसे पारंपरिक खेलों में भाग लिया। प्रशासन और मीडिया टीम के बीच हुई रस्साकसी प्रतियोगिता दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कलेक्टर ने बताया कि आनंदम संस्थान और जिला प्रशासन ने आनंद उत्सव के तहत गिल्ली-डंडा, पतंगबाजी और रस्साकसी जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की थीं। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों ने भाग लिया, जो सभी के लिए आनंद का क्षण रहा। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तकनीक के बढ़ते प्रभाव के कारण युवा अपनी जड़ों से दूर हो रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि युवा अपना अधिकांश समय मोबाइल और गैजेट्स में बिता रहे हैं, जिससे पारंपरिक खेल लुप्त हो रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने आगे कहा कि पारंपरिक खेल न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ती और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से मैदानी और पारंपरिक खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इस खेल महोत्सव ने मकर संक्रांति के उत्सव को और अधिक मनोरंजक बना दिया। साथ ही, इसने समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का सशक्त संदेश भी दिया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:32 pm

हरदा में सराफा व्यापारियों ने की शस्त्र लाइसेंस की मांग:सोने-चांदी के बढ़ते भावों के कारण लूट की घटनाओं पर जताई चिंता

हरदा में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन (म.प्र.) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर से मुलाकात की। एसोसिएशन ने बढ़ते अपराधों और सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने की मांग की। मुलाकात के दौरान, एसोसिएशन के सचिव अंकित सराफ ने कलेक्टर को बताया कि सोने-चांदी की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि के कारण सराफा व्यापारी अपराधियों के निशाने पर हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों और तहसीलों में व्यापार के लिए आने-जाने वाले व्यापारियों के पास सुरक्षा का कोई पुख्ता साधन नहीं होता, जिससे उनके जान-माल को खतरा बना रहता है। ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन मांगें रखी गईं। इनमें सराफा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी अनावश्यक विलंब के शस्त्र लाइसेंस जारी करना शामिल है। दूसरी मांग में सुरक्षा की दृष्टि से लंबी बंदूकों के बजाय आधुनिक और छोटे हथियार जैसे रिवॉल्वर या पिस्तौल के लाइसेंस प्रदान करने की बात कही गई, जिन्हें साथ ले जाना आसान हो। तीसरी मांग पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाने से संबंधित थी। अंकित सराफ ने इस दौरान कहा कि, संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को जीवन की सुरक्षा का अधिकार है। वर्तमान परिस्थितियों में व्यापारियों को आत्मरक्षा हेतु शस्त्र की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी उपस्थित रहे। संयुक्त कलेक्टर ने इस विषय पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:32 pm

सहकारी बैंक की वित्तीय गड़बड़ियों की जांच अब EOW करेगी:फर्जी लोन मामलों पर सख्ती, 3 साल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में सामने आई वित्तीय गड़बड़ियों और फर्जी ऋण मामलों की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा यानी EOW करेगी। बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक से जुड़े संदिग्ध मामलों को लेकर फाइल EOW को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी ब्रांचों का स्पेशल ऑडिट, किसानों से होगा वेरिफिकेशन अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदार गुप्ता ने बताया कि राज्य की सभी ब्रांचों के पिछले तीन साल के रिकॉर्ड का स्पेशल ऑडिट कराया जा रहा है। इस दौरान संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच की जाएगी और संबंधित किसानों से सीधे वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।बैंक प्रबंधन का मानना है कि जांच में गड़बड़ी की राशि 200 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। बरमकेला ब्रांच से खुला मामला गड़बड़ी का मामला तब सामने आया, जब अपेक्स बैंक हेड ऑफिस को बरमकेला ब्लॉक ब्रांच से जुड़ी शिकायत मिली। इसके बाद तीन अधिकारियों की टीम को 1 अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक के रिकॉर्ड की जांच के लिए भेजा गया।जांच के पहले ही दिन दो संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आए, जिसमें दो किसानों के खातों से 50-50 हजार रुपए एसबीआई खाते में ट्रांसफर किए गए थे। दो दिन में 56 लाख निकाले गए, किसानों ने लोन लेने से किया इनकार जांच में सामने आया कि दो दिन के भीतर करीब 56 लाख रुपए इसी तरह निकाले गए। जब संबंधित किसानों से पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार का लोन लेने से इनकार किया।इसके बाद जब समितियों के रिकॉर्ड की जांच की गई, तो बड़े नवापारा, बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेंन्ध्रा समेत 17 सहकारी समितियों में गड़बड़ी पाई गई। छत्तीसगढ़ में सहकारिता नेटवर्क 887 खातों से 10 करोड़ रुपए की हेराफेरी प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 887 खातों से करीब 10 करोड़ रुपए की राशि निकाली गई। दिसंबर 2025 में अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने इस तरह की गड़बड़ियों को देखते हुए सभी ब्रांचों के तीन साल के रिकॉर्ड की जांच के आदेश दिए थे। अपेक्स बैंक प्रबंधन ने पूरे मामले की फाइल जांच के लिए सचिव स्तर पर भेज दी है। जल्द ही मामला औपचारिक रूप से EOW को सौंपा जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। ई-केसीसी और रुपे एटीएम से बैंकिंग में बदलाव प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष केदार गुप्ता ने बताया कि बैंक में ई-केसीसी और रुपे एटीएम कार्ड के जरिए बैंकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है। इससे किसानों को कृषि ऋण और आवास ऋण की सुविधा सीधे मिल सकेगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:31 pm

छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी शॉप में बुर्का-नकाब,हेलमेट वालों की एंट्री बैन:नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद सर्राफा एसोसिएशन ने लिया फैसला, पहचान छिपाकर आने वालों पर रोक

छत्तीसगढ़ में अब किसी भी ज्वेलरी शॉप में अब बुर्का, नकाब या घूंघट पहनकर आने वालों को सोने-चांदी की दुकानों में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही हेलमेट पहनकर आने वाले पुरुषों की भी एंट्री बैन की गई है। नवापारा-राजिम में हाल ही में हुई सर्राफा लूट की घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। एसोसिएशन का अंदेशा है कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की वजह से आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं होंगी। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह की लूट की घटनाओं में पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालती है और वारदात में शामिल आरोपी की पहचान नहीं होने से अपराधी को पकड़ने में अक्षम रहते हैं। इस वजह से अगर कोई भी कस्टमर ज्वेलरी शॉप में आता है तो अपनी पहचान के साथ आए। इसलिए कोई भी कस्टमर जो घूंघट, बुर्का या हेलमेट पहनकर दुकान में आता है उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसोसिएशन के इस फैसले का पालन छत्तीसगढ़ के पूरे व्यवसायी करेगी। इससे पहले बिहार और उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन ने भी बुर्का, नकाब, घूंघट और हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री बंद कर दी है। नवापारा राजिम में ज्वेलरी शॉप में लूट, सर्राफा व्यापारियों में असुरक्षा बतादें कि गरियाबंद के नवापारा राजिम में ज्वेलरी शॉप में करीब एक करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गई। चोरी किए गए आभूषणों में 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल हैं। इस घटना से प्रदेशभर के स्वर्णकारों और सर्राफा व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है। चोरी की घटना के बाद सर्राफा एसोसिएशन ने बुलाई इमरजेंसी बैठक ज्वेलरी शॉप्स में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। इसमें सुरक्षा मानकों पर गहन चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। हेलमेट या बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में आने वालों पर लगाया बैन एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार, अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट या बुर्का पहनकर आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस कदम का उद्देश्य सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की पहचान को स्पष्ट करना और आपराधिक गतिविधियों को रोकना है। प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों में आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस व एसोसिएशन को देने की अपील की है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से भी सर्राफा व्यापारियों को उचित सुरक्षा कवर प्रदान करने तथा नवापारा लूटकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया और सुरक्षा व्यवस्था पर अपने सुझाव दिए। उपस्थित पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी, प्रकाश गोलचा (बिलासपुर), हर्षवर्धन जैन (रायपुर), प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर), संजय कुमार कनुगा (रायपुर), उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग), पवन अग्रवाल (बिलासपुर), राजू दुग्गड़ (बस्तर) और राजेश सोनी (सरगुजा) शामिल थे। छत्तीसगढ़ में बुर्का या नकाब पहनकर हुई ये घटनाएं चोर ने बुर्का पहन ज्वेलरी शॉप में घुसने की कोशिश की एक महीने पहले अंबिकापुर के व्यस्ततम सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी की कोशिश हुई थी। चोर ने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन रखा था और दुकान के बगल में स्थित एक निर्माणाधीन भवन के रास्ते भीतर घुसने की कोशिश की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने दुकान से सटे बन रहे भवन का सहारा लिया और दुकान की पहली मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहा। हालांकि, वह मुख्य दुकान तक नहीं पहुंच सका। इस दौरान दुकान के भीतर हुई हलचल और शोर के कारण आसपास के लोगों को भनक लग गई। खुद को घिरता देख चोर मौके से फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में बुर्का पहने संदिग्ध की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं। दुकान संचालक के अनुसार, चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। ज्वेलरी शॉप में 13 लाख के सोने-चांदी की लूट छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ज्वेलरी शॉप से 13 लाख की लूट हो गई। 2 नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी को पिस्टल दिखाई और फिर सोने-चांदी के ज्वेलरी लूट कर ले गए। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वीडियो में 1 चोर दुकान मालिक पर बंदूक ताने हुए, दूसरा चोर सामान भरते नजर आ रहा है। वहीं, शॉप के सोफे में एक बच्ची भी लेटी हुई थी। जिसे चोरों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वहीं, घटना के 3 घंटे बाद ही पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने कुल 12 लाख 80 हजार का सामान लूटा था। ............................................ क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ज्वेलरी शॉप में 13 लाख के सोने-चांदी की लूट...VIDEO:एक ने पिस्टल तानी, दूसरा गहने भरता रहा; MP से दोस्तों को बुलाकर वारदात, 3 अरेस्ट लूट की वारदात का मुख्य आरोपी सुकमा का रहने वाला अंकित राय (18) है। जिसने मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले अपने 2 साथी कोमल सिंह (22) और आर्यन रैपुरिया (22) को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के पहले आरोपियों ने 3 दिन तक दुकान की रेकी की थी। चोरी के बाद सब एमपी भागने के फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:31 pm

इंदौर में 1 फरवरी को फिटनेस और अनुशासन की दौड़:यूनियन बैंक मैराथन में होगी 4 कैटेगरी; 3, 5, 10 और 21 KM में कर सकेंगे पार्टिसिपेट

मध्य भारत की बहुप्रतीक्षित फिटनेस पहल ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन’ 1 फरवरी को चार कैटेगरी में होगी। यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का उत्सव बन चुकी है। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष दौड़ कैटेगरी वाइज राजबाड़ा, यशवंत क्लब और नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। चार कैटेगरी में दौड़, रजिस्ट्रेशन जारीमैराथन के सचिव सुमित रावत ने बताया कि यह आयोजन चार श्रेणियों 3, 5, 10 और 21 किमी में होगी। 3 किमी दौड़ यशवंत क्लब से, 5 किमी दौड़ राजबाड़ा से, जबकि 10 किमी और 21 किमी दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होंगी। प्रतिभागी अपना पंजीयन www.indoremarathon.in पर करा सकते हैं। जीवनशैली का एक संदेश है​​​​​​​ मैराथनमनीष पेसर्स एकेडमी के संस्थापक कोच मनीष गौड़ ने कहा कि इंदौर मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक जीवनशैली का संदेश है। यह युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का मंच है। हमें गर्व है कि हमारा शहर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है। फिटनेस बोझ नहीं, आनंद का उत्सवफिटनेस को समर्पित जलेबी गैंग के ज्योतिर व्यास ने कहा कि यह मैराथन लोगों को अहसास कराती है कि फिटनेस कोई बोझ नहीं, बल्कि आनंद का उत्सव है। जलेबी गैंग का उद्देश्य यही रहा है कि लोग हंसते-खेलते, साथ मिलकर सेहत की ओर कदम बढ़ाएं। यह आयोजन उस भावना को और मजबूत करेगा। फिटनेस, अनुशासन और सहभागिता का संगम इंदौर सुपरचार्जर्स ग्रुप के सचिव सुभाष मसीह ने कहा कि यह मैराथन उत्साहपूर्ण रनिंग कार्निवल के रूप में उभर रही है, जहां फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का संगम है। हम इस पहल से जुड़े रहकर स्वास्थ्य जागरूकता प्रोत्साहित करने व फिट इंडिया की भावना आगे बढ़ा रहे हैं। सीमाओं को पार करने का अवसर देती है मैराथनफिट इंदौर के संस्थापक एनआईएस कोच हर्ष जोशी ने कहा कि मैराथन न केवल शरीर को मजबूत बनाती है, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता भी विकसित करती है। इंदौर मैराथन हर प्रतिभागी को अपनी सीमाओं को पहचानने और उन्हें पार करने का अवसर देती है। यह शहर को फिटनेस की राजधानी बनाने की दिशा में पहल है। यह खबर भी पढ़ें... 1 फरवरी को ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन तेजी से बदलती जीवनशैली, बढ़ता मोटापा और युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों के बीच इंदौर एक बार फिर सेहत का संदेश लेकर दौड़ने जा रहा है। 1 फरवरी को 'यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन' का 12वां संस्करण मध्य भारत की सबसे बड़ी फिटनेस मुहिम के रूप में सामने आएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:28 pm

एसकेडी यूनिवर्सिटी में मकर संक्रांति पर हवन:शिक्षक-कर्मचारियों ने सुख-समृद्धि के लिए आहुतियां दीं

हनुमानगढ़ में खुशाल दास विश्वविद्यालय में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पारंपरिक हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने हवन कुंड में विधिवत आहुतियां अर्पित कीं और सुख-समृद्धि, शांति तथा खुशहाली की कामना की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और आपसी सद्भाव को मजबूत करना था। इस दौरान मौजूद सभी सदस्यों ने सामाजिक एकता, नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को भारतीय परंपराओं से जोड़ते हैं। इससे आपसी भाईचारा और सामूहिक चेतना मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर यज्ञ-हवन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर तिल, गुड़ और गेहूं से दी गई आहुतियां सूर्य देव को समर्पित होती हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं। पंडित रतनलाल शास्त्री ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि हवन के दौरान सूर्य गायत्री मंत्र और ओम नमो भगवते वासुदेवाय जैसे मंत्रों के जाप से जीवन में तेज, ऊर्जा और सफलता की प्राप्ति होती है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:26 pm

रतलाम में मारपीट करने वाले 9 गिरफ्तार, जुलूस निकाला:लेनदेन के विवाद को लेकर लाठी-डंडों से पीटा; VIDEO आने पर कार्रवाई

रतलाम में सोमवार रात स्टेशन रोड थाने के पीछे पुलिस लाइन में युवाओं के दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जमकर लात घूंसे व लाठियां चली थी। मारपीट का वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा। बुधवार शाम मारपीट करने वालों का पैदल जुलूस के रूप में थाने से बाहर तक लाए। फिर पुलिस वाहन में बैठकर एसडीएम कोर्ट लेकर गए। पुलिस के अनुसार विवाद और मारपीट का कारण आपसी लेनदेन का सामने आया है। शहर में शांति भंग के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। जिन्हें बुधवार शाम 4.15 बजे थाने से एसडीएम कोर्ट में लेकर गए। इन लोगों को पकड़ा एक पक्ष के विनोद पिता लक्ष्मणसिंह कछावा निवासी बंजली, सुनिल पिता भंवरलाल परिहार निवासी बंजली, अमितसिंह पिता बलवंतसिंह चौहान निवासी रेवास जावरा, आयुष पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी बंजली को पकड़ा। जबकि दूसरे पक्ष के भरत पिता अमरलाल केवट निवासी बजरंग नगर रतलाम, लखन पिता आनंदीलाल बोहरा निवासी टाटा नगर रतलाम, विनित पिता दिनेश चंद्र पांचाल निवासी गंगासागर रतलाम, लोकेंद्र पिता करणसिंह राठौर निवासी श्रीमालीवास रतलाम एवं विनायक पिता संजय चौहान निवासी टाटा नगर रतलाम को हिरासत में लिया। सभी पर शांति भंग के आरोप में केस दर्ज किया। चेहरे पर भय नजर नहीं आया पुलिस ने भले ही आपस में मारपीट करने वाले युवाओं को पकड़ लिया है। लेकिन उनके चेहरे पर किसी तरह का भय नहीं था। बता दे कि जिस जगह यह घटनाक्रम हुआ था वह पुलिस लाइन का क्षेत्र था। जहां पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी रहते है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सबसे पहले दैनिक भास्कर डिजिटल ने वीडियो के साथ खबर प्रकाशित की थी। उसी के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वालों की तलाश की। स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया दोनों पक्षों में आपसी लेनदेन का विवाद था। शांति भंग के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:25 pm

पटेल नगर, मालीखेड़ी-रोहित नगर में कल बिजली कटौती:भोपाल के 25 इलाकों में असर; बरखेड़ीकलां, बसंत विहार में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 25 इलाकों में गुरुवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें विजय नगर, मालीखेड़ी, बरखेड़ीकलां, बसंत विहार, रोहित नगर, पटेल नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:24 pm

मोटरसाइकिल की किस्त चुकाने के लिए रोटावेटर चोरी की:रामनगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा; ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर जब्त

मोटरसाइकिल की किस्त चुकाने के लिए रोटावेटर चोरी करने वाले आरोपी को रामनगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया रोटावेटर और चोरी में इस्तेमाल ट्रैक्टर समेत कुल 4 लाख 87 हजार 500 रुपए का सामान जब्त किया है। कोतवाली टीआई प्रवीण आर्य के मुताबिक, थाना क्षेत्र अंतर्गत जसवाड़ी निवासी गोपालसिंह मौर्य (राजपूत) ने 30 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजपूत ढाबा के सामने कच्चे रास्ते पर स्थित उनके खेत में बने कच्चे मकान के पास रखा 87 हजार 500 रुपए कीमत का रोटावेटर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। शिकायत पर कोतवाली थाना में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। चौकी प्रभारी रामनगर एएसआई नन्दराम वासुरे ने मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही अनिल बारेला निवासी आमडी, थाना चैनपुर झिरन्या (जिला खरगोन) को चिह्नित किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने किस्त पर पल्सर मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसकी किस्तें नहीं भर पा रहा था। इसी कारण उसने ट्रैक्टर से जाकर रोटावेटर चोरी किया। पुलिस ने आरोपी से 87 हजार 500 रुपए का रोटावेटर और चोरी में प्रयुक्त महेन्द्र कंपनी का ट्रैक्टर (कीमत लगभग 4 लाख रुपए) जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर 14 जनवरी 2026 को न्यायालय में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:24 pm