डिजिटल समाचार स्रोत

मैनपुरी पुलिस ने शुरू किया 'गुड मॉर्निंग' अभियान:लोगों से संवाद कर दी सुरक्षा संबंधी जानकारी, लोगों को किया जागरूक

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर 'गुड मॉर्निंग मैनपुरी' अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सहयोग को मजबूत करना है। गुरुवार सुबह जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद किया और 'गुड मॉर्निंग' कहकर दिन की शुरुआत की। पुलिसकर्मियों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में घूमकर लोगों का हालचाल जाना, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना है, ताकि किसी भी आपात स्थिति या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाई जा सके। इस दौरान पुलिस टीमों ने लोगों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 1090 (मिशन शक्ति) और बच्चों से संबंधित आपातकालीन मामलों के लिए 1098 (चाइल्ड लाइन) शामिल हैं। पुलिसकर्मियों ने साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करने के दुष्परिणामों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने जनता से अपील की कि यदि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध तत्वों को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस बल ने बाजारों, मोहल्लों, गांवों, मुख्य चौराहों और विद्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से सीधा संवाद किया। विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह पुलिस प्रतिनिधियों का संवाद और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश देना एक सराहनीय पहल है, जिससे जनता और पुलिस के बीच भरोसा बढ़ रहा है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। इसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा सौहार्द का माहौल बनाए रखना है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:42 am

फाइनेंस में सोशल इम्पैक्ट बांड लाएगी सरकार:12 जिलों में 50 बिस्तर आयुर्वेद अस्पताल को मोहन कैबिनेट आज देगी मंजूरी

राज्य सरकार अब अलग-अलग विभागों के लिए सोशल इम्पैक्ट बांड योजना लागू करने की तैयारी में है। इसी के चलते वित्त विभाग की ओर से इस योजना का प्रस्ताव आज कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जाएगा। इसके साथ ही मोहन कैबिनेट आज प्रदेश के 12 जिलों में 50 बिस्तर के और बड़वानी में 30 बिस्तर के आयुर्वेद चिकित्सालय और उसमें जरूरी पदों को मंजूरी देगी। कैबिनेट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद में वैज्ञानिकों, अधिकारियों की नियुक्ति के नियमों और लोकायुक्त संगठन में विधि सलाहकार के पद पर रिटायर्ड जज की नियुक्ति का अनुमोदन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में 12 एजेंडों पर चर्चा होना है। इसमें मुख्य रूप से महिला और बाल विकास, गृह, वित्त, आयुर्वेद, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मुद्दों और कर्मचारियों की पेंशन रोकने, कर्मचारियों के इलाज में खर्च राशि स्वीकृत किए जाने के मामलों को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:42 am

31 दिसम्बर तक सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से हटवा सकेंगे नाम:जिले में अब तक 11,289 राशन कार्डधारकों स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया

जालोर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से अपात्र लाभार्थियों के नाम स्वेच्छा से हटवाने के लिए गिव अप अभियान 31 दिसम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के अधिकारियों, निरीक्षकों और उचित मूल्य दुकानदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर स्वेच्छा से योजना से बाहर होने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं, जो अब इस योजना के पात्र नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अपात्र व्यक्ति इस स्वैच्छिक प्रक्रिया से वंचित नहीं रहना चाहिए। रसद अधिकारी ने चेतावनी दी कि जिन उचित मूल्य की दुकानों द्वारा इस अभियान में कार्यवाही शून्य पाई जाएगी, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पात्र एवं वास्तविक लाभार्थियों को ही खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ना प्रवर्तन एजेंसी की ज़िम्मेदारी है। इसके लिए डोर-टू-डोर पात्रता जांच और नए लाभार्थियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा अपात्र लोगों की सूची तैयार कर सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत समितियों, नगर पालिकाओं, कलेक्ट्रेट और रसद कार्यालय में चस्पा की जाएगी। साथ ही अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जाएंगे और पूर्व में प्राप्त गेहूँ की वसूली प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। 31 दिसम्बर तक स्वेच्छा से गिव-अप न करने वाले अपात्र लाभार्थियों से 1 जनवरी 2026 से 30.57 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूँ की वसूली की जाएगी। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई भी प्रस्तावित है। जिले में अब तक 11,289 राशन कार्डधारकों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:41 am

फंदे से लटकने से हुई थी छात्रा की मौत:अयोध्या में घर के अंदर मिली थी लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला

अयोध्या जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के मंझनपुर गांव में एक हाई स्कूल छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत हैंगिंग (फांसी) से होने की पुष्टि हुई है। छात्रा अपने घर के अंदर फंदे से लटकी मिली थी। खण्डासा क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी सत्रोहन की पुत्री मधु, जो हाई स्कूल की छात्रा थी, शनिवार को अपने घर में फंदे से लटकी मिली। परिवारजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से उतारा और सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता सत्रोहन के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल उनका छोटा बेटा और बेटी मधु मौजूद थे। सत्रोहन बांस काटने गए थे, जबकि उनकी पत्नी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के तौर पर ड्यूटी पर थीं। पिता ने बताया कि जब उनका छोटा बेटा कपड़े पहनने के लिए कमरे में गया, तो उसने मधु को फंदे से लटका देखा। बेटे ने तुरंत खेत में जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिवारजनों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मधु ने आत्महत्या क्यों की, क्योंकि घर में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मधु की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना खण्डासा थाना क्षेत्र की है और आगे की कार्रवाई खण्डासा पुलिस द्वारा की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:39 am

पीएम नरेंद्र मोदी शेषावतार मंदिर में भी दर्शन करेंगे:अपने दौरे की शुरुआत सप्तऋषि मंदिर से करेंगे,देश को संबोधित करेंगे

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने के ऐतिहासिक अवसर की तैयारियां तेज़ी से अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। इन्हीं तैयारियों का देखने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। भगवान राम के परम भक्त लक्ष्मण जी के सम्मुख प्रार्थना करेंगे पीएम उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत सप्तऋषि मंदिर से करेंगे, जहाँ सातों ऋषियों की आराधना की जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी प्रधानमंत्री के लिए विशेष पूजा-अर्चना सम्पन्न कराएंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर में दर्शन करेंगे और भगवान राम के परम भक्त लक्ष्मण जी के सम्मुख प्रार्थना करेंगे। शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच निर्धारित हैकार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच निर्धारित है। इसी पवित्र अवधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएँगे। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता का औपचारिक ऐलान भी करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक लगभग 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बैरिकेडिंग नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि ध्वज फहराने का पहला मॉक ट्रायल एक दिन पहले सफल रहा था, जबकि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दूसरा मॉक ट्रायल भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक लगभग 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है। SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं ताकि कार्यक्रम बिना किसी चूक के, अत्यंत शांति और भव्यता के साथ पूरी हो सके। शंकराचार्य प्रवेश द्वार से राम मंदिर परिसर में गए श्रीराम मंदिर भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतर कर 17 नवंबर को सीधे अयोध्या पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर माथा टेका। लौटकर क्रासिंग 11 यानि शंकराचार्य प्रवेश द्वार से राम मंदिर परिसर में गए। इसके पहले उन्होंने प्रवेश द्वार का निरीक्षण करने के बाद मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव व संघ के इंजीनियर जगदीश आफले की राय ली। शंकराचार्य के नाम की पट्टिका लगवाई इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में अन्य निर्माण कार्य का अवलोकन किया। पुनः सभी निर्माण कार्य को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक में सबसे पहले पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देखा।इस दौरान निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन के द्वारा प्रवेश द्वार के उत्तर -दक्षिण दोनों तरफ स्टील की रेलिंग सोमवार को सुबह ही लगवाई और फिर शंकराचार्य के नाम की पट्टिका एल्यूमीनियम के अक्षरों से लिखवाकर द्वार के सबसे ऊपर मध्य में लगवाई। निरीक्षण के दौरान समिति चेयरमैन मिश्र के साथ सीबीआर आई के पूर्व चेयरमैन एके मित्तल, मंदिर निर्माण के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, एल एण्ड टी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टाटा कंसल्टेंसी के परियोजना निदेशक बीके शुक्ल के अलावा जीएमआर समूह, ईआईएल के वैज्ञानिक व अन्य एजेंसियों के जुड़े विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:39 am

सिरसा में लड़की प्रेमी युवक संग फरार:दोनों 10वीं तक एकसाथ पढाई की, घरवालों का था ऐतराज, कारण-लड़का बेरोजगार, पढाई छोड़ चुका

सिरसा में एक लड़की अपने प्रेमी युवक के संग फरार हो गई। अभी दोनों का कोई अता-पता नहीं है। युवक और युवती दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं और 10वीं तक की पढाई भी एक साथ की हुई है। इन दिनों लड़की पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रही थी तो युवक 10वीं के बाद पढाई छोड़ चुका था और घर पर ही रहता था। दोनों के प्रेम-प्रसंग का घरवालों को भी पता चल गया था, लेकिन घरवाले उनकी शादी को मानने को तैयार नहीं थे। कारण था कि लड़का बेरोजगार था और कुछ नहीं करता था। यहीं बात लड़की को समझाने की कोशिश की और दिनभर इसी पर चर्चा रही। लड़की को उसके घरवालों ने काफी समझाया, पर वह नहीं मानी। रात को वह मौका पाकर घर से चली गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी है। अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। युवती का फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों ने युवक के घरवालों से बात की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। ऐसे में युवती के परिजन दोबारा पुलिस थाने में जाएंगे और रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। शिकायत में युवक पर जताया छिपाने का शक पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह, उसकी बेटी और परिवार वाले बीतें शनिवार को घर पर ही थे। शाम को खाना खाने के बाद भी सो गए। उसकी बेटी भी रात 10 बजे खाना खाने के बाद सो गई। जब सुबह परिवार वालों ने उसे देखा तो वह नहीं मिला और न ही उसका मोबाइल मिला। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारी में पता किया, पर उसका कोई पता नहीं चल सका। उनको शक है कि गांव का ही एक युवक है, जिसने उसे कहीं छिपा लिया है। उसी रात से वह घर से लापता है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:39 am

डीग में परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर:स्कूली बच्चों को ठूंस-ठूंसकर ढो रहे निजी वाहन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

डीग जिले में परिवहन विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां निजी वाहन खुलेआम स्कूली छात्र-छात्राओं को क्षमता से अधिक भरकर ला-ले जा रहे हैं। कई बार शिकायतें मिलने के बावजूद परिवहन विभाग अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाया है। लोगों का आरोप है कि वैध बाल वाहिनियों पर कार्रवाई न होना अधिकारियों की मिलीभगत की ओर इशारा करता है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि परिवहन विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर कमल शर्मा ने कहा-जल्द ही अवैध रूप से चल रही बाल वाहिनियों पर कार्रवाई की जाएगी और दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:36 am

बाराबंकी में पराली के ढेर में मिला शव:मीरनगर में भाई ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

बाराबंकी के फतेहपुर स्थित मीरनगर गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बाबा की बाग में पराली के ढेर में एक व्यक्ति का शव देखा। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मीरनगर निवासी राज मल (45) पुत्र रमेश चंद्र यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राज मल बीती रात शौच के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने उनका शव पराली के ढेर में पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत हो रहा है। मृतक के भाई लालाजी ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अज्ञात लोगों पर राज मल की गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ जगतराम कनौजिया ने मौका-मुआयना किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राज मल अपने पीछे एक विवाहित बेटी नैन्सी और एक बेटा प्रींशू छोड़ गए हैं। घटना से परिवार में शोक का माहौल है और गांव में भी गमगीन स्थिति बनी हुई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:36 am

मेकाहारा में दो-हजार में MRI और एक-हजार में CT होगा:डीन को CGMSC से NOC की जरूरत नहीं; 200 छात्रों के हॉस्टल भवन को भी मंजूरी

रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और DKS अस्पताल की स्वशासी समिति की सामान्य सभा की बैठक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा देने और अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा मिले, कोई देरी नहीं: स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा देने में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने कई तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए— बैठक में लिए गए दूसरे बड़े फैसले 1. तीन महीने में PET-CT और गामा-कैमरा सुविधा शुरू होगी स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि PET-CT स्कैन और गामा कैमरा सुविधा 3 महीने के भीतर शुरू की जाए। इससे गंभीर व कैंसर मरीजों की जांच में बड़ी राहत मिलेगी। 2. इंप्रेशन मनी 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख विभागों को सामग्री की आपूर्ति के लिए दी जाने वाली इंप्रेशन राशि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई। अब विभाग छोटे-मोटे सामान और सामग्री आसानी से खरीद सकेंगे। 3. हॉस्टल शुल्क में बड़ी राहत DKS अस्पताल के MCH हॉस्टल फीस ₹5000 से घटाकर ₹2500 कर दी गई। साथ ही मेडिकल कॉलेज के 200 छात्रों के हॉस्टल भवन को मंजूरी मिली—यह जल्द शुरू होगा। 4. CT Scan और MRI दरें कम की गईं ओपीडी के APL मरीजों के लिए नई जांच दरें तय— वहीं BPL मरीजों और 60+ उम्र के लोगों के लिए OPD जांच पूरी तरह निशुल्क रहेगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:36 am

कोटा में KDA की लापरवाही हादसे को दे रही न्योता:70 वर्षीय महिला टूटी पुलिया से 10 फिट गहरे गड्ढे में गिरी, लोगों ने बाहर निकाला

कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) की लापरवाही हादसे को न्योता दे रही है। ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा इलाके में एक बुजुर्ग महिला जर्जर पुलिया से 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों की नजर पड़ी, तो मदद को दौड़े। जैसे तैसे महिला को बाहर निकाला। गनीमत रही जनहानि नही हुई। महिला के चोट लगी है। जिसका डिस्पेंसरी पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना देर रात 8 बजे के आसपास की है। स्थानीय निवास डॉ. अकरम खान ने बताया घटना ग्रामीण पुलिस लाइन भारत विद्यापीठ स्कूल के सामने बोरखेड़ा की है। यहां लंबे वक्त से पुलिया जर्जर हो रखी है। एक बड़ा हिस्सा भी टूटा हुआ है। नगर निगम व KDA प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। देर रात को आदित्य नगर निवासी 70 वर्षीय कांति देवी अपने घर से किराने का सामान लेने जा रही थी। अंधेरा होने के कारण पुलिया के टूटे हिस्से से गड्ढे में गिर गई। पता लगने पर लोग मदद को दौड़े। तीन-चार लोगों ने गड्ढे में उतरकर बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट लगी। जिसका डिस्पेंसरी पर इलाज किया। अकरम खान ने बताया स्थानीय निवासियों ने कई बार निगम व KDA प्रशासन को लिखकर दे रखा है। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में बारिश के समय तात्कालिक आयुक्त ने भी मौका निरीक्षण किया था। उसके बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा लगता है प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है। KDA एक्सईएन सागर मीणा ने बताया कि बारिश के समय आयुक्त ने पुलिया का निरीक्षण किया था। उस समय पुलिया एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए थे। हमने एस्टीमेट बना दिया। पुलिया के निर्माण के लिए टेंडर हो गए है। वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। ठेकेदार को बोलकर जल्द ही में काम शुरू करवाया जाएगा। हादसे की फोटो देखें

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:35 am

2 महीने बाद भी नहीं लगा प्रवीण का सुराग:बूढ़़े माता-पिता बोले- बेटा जिंदा नहीं है तो उसकी बॉडी दिखाओ ताकि अंतिम संस्कार कर सके

25 साल का प्रवीण नदी में बहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था। इस घटना को लेकर दो महीने हो गए है लेकिन अभी तक प्रवीण का कोई सुरा नहीं लगा है। बूढ़े माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और पत्नी की आंखों में आज भी आंसू है और वह अपने पति के लौटने की आश लगाए बैठी है। वही बूढे़ माता-पिता बीमार है और कह रहे है कि हमारा बेटा प्रवीण कहां है। अगर उसकी मौत हो गई है तो बॉडी दिखाओ ताकि अंतिम संस्कार कर सके। ऐसे तो कैसे माने कि हमारा लाडला अब इस दुनिया में नहीं है। दरअसल 18 सितम्बर 2025 को सिरोही जिले के केसरपुरा (शिवगंज) निवासी 25 प्रवीण पुत्र खंगाराराम मीणा हमेशा की तरह अपनी चाय की थड़ी पर चाय बना रहा था इस दौरान उसके दोस्त हिम्मत कुमार, प्रवीण, करण, राहुल और किशोर कार लेकर आए और उसे अपने साथ ले गए। लेकिन शाम होने तक प्रवीण नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके दोस्तों से मिले तो उन्होंने बताया कि बेड़ा नदी में नहाते समय प्रवीण गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह सून उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। जिन्होंने अपने स्तर तक कई दिनों तक प्रयास किए लेकिन प्रवीण का कोई सुराग नहीं मिला। घटना को लेकर प्रवीण के भाई नारायणलाल ने शिवगंज थाने में प्रवीण के पांच दोस्तों पर उसके भाई की हत्या करने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पत्नी का रो-रो कर बुरा हालप्रवीण की शादी करीब सात साल पहले लूंदाड़ा (चामुंडेरी) निवासी प्रियंका से हुई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा संदीप हुआ था। जिसकी उम्र करीब 5 साल है। इस हादसे ने प्रियंका को तोड़कर रख दिया। वह अब भी अपने पति के सकुशल लौट आने की आश में है। वही बूढ़े माता-पिता केसीबाई-खंगाराराम का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी मंत्री से मिल की पीड़ा बयानबता दे कि गत दिनों प्रवीण के परिजन और समाज के लोग पाली कलेक्ट्रेट में पाली जिले के प्रभारी और UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिले थे। उन्होंने प्रवीण की तलाश में विशेष दल गठित करने की मांग की थी। इस दौरान प्रेमकुमार मीणा, गिरधारीला मीणा, मनीष मीणा, कैलाश मेवाड़ा सहित कई जने मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:35 am

एटा में सड़क हादसे में युवक की मौत:मैक्स पिकअप की टक्कर से बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी, मौके पर ही तोड़ा दम

एटा में सोमवार रात गंजडुंडवारा रोड पर रामपुर घनश्यामपुर के पास एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय नसीर की मौत हो गई। नसीर किदवई नगर, एटा निवासी कमालुद्दीन के पुत्र थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मैक्स पिकअप ने नसीर की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर में जा घुसी। इस दुर्घटना में नसीर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक नसीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी है। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी जितेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। पुलिस अज्ञात मैक्स पिकअप की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:32 am

दोषी पाए जाने पर प्रवर्तन दल के 8 सदस्य बर्खास्त:गोरखपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन, जल्द होगी खाली जगह पर भर्ती

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की ओर से समय–समय पर अभियान चलाया जाता है। इस काम के लिए एक प्रवर्तन दल बनाया गया था। लेकिन हाल ही में इस दल की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर शिकायतें सामने आईं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि अभियान के दौरान टीम के कुछ सदस्य उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और नियमों का पालन भी नहीं कर रहे। इन शिकायतों में व्यापारियों के साथ झड़प और अनुचित तरीके से कार्रवाई करने की बात भी शामिल थी। जांच में यह बात सामने आई कि प्रवर्तन दल के कुछ सदस्य बिना किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी के कार्रवाई कर रहे थे, जो नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा, टीम के भीतर समन्वय की कमी और आपसी विवाद की भी शिकायतें मिलीं। कुछ अंदरूनी मामलों को लेकर भी अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची थीं। इन सभी तथ्यों को गंभीरता से देखते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रवर्तन दल के आठ सदस्यों को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया। बर्खास्त किए गए सदस्यों में दो महिलाएँ भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन सभी सदस्यों का सेवा कार्यकाल अभी बाकी था। दल में अब बचा सिर्फ एक सदस्य बर्खास्तगी के बाद प्रवर्तन दल की स्थिति काफी कमजोर हो गई है। पहले इस दल में टीम लीडर सहित कुल 12 सदस्य थे। लेकिन नौकरी पुलिस विभाग में लगने के कारण तीन सदस्य पहले ही दल छोड़ चुके थे। अब आठ सदस्यों की बर्खास्तगी के बाद दल में सिर्फ एक सदस्य अजय थापा ही बचे हैं। ऐसी स्थिति में नगर निगम को वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखना पड़ रहा है। जल्द होगी नई भर्ती अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि अभियान की विश्वसनीयता बनाए रखने और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि खाली हुए पदों को भरने के लिए जल्द ही नई भर्ती की जाएगी और अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:30 am

कानपुर देहात में कई धान खरीद केंद्रों खरीद शुरू नहीं:68 हजार मीट्रिक टन खरीद लक्ष्य पूरा होने पर सवाल

कानपुर देहात में धान खरीद का लक्ष्य 68 हजार मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, खरीद शुरू हुए लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कई केंद्रों पर अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। जिले में धान खरीद के लिए पांच एजेंसियां - खाद्य विभाग, भारतीय खाद्य निगम (FCI), पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस - नामित की गई हैं। इन एजेंसियों के माध्यम से किसानों से धान खरीदा जाएगा। अब तक 4,300 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। कुछ केंद्रों पर खरीद अच्छी गति से चल रही है। झींझक क्षेत्र के दो खरीद केंद्र अव्वल रहे हैं। झींझक प्रथम केंद्र पर 14 किसानों से 48.5 मीट्रिक टन और झींझक द्वितीय केंद्र पर 6 किसानों से 29.2 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसके अलावा, रूरा में 11 किसानों से 35.2 मीट्रिक टन और रसूलाबाद केंद्र पर 8 किसानों से 24 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इन सभी केंद्रों पर खाद्य विभाग द्वारा धान की खरीद की गई है। वहीं, पीसीएफ एजेंसी के तहत जैतपुर, शिवली, मैथा, नौहानौगांव, बलवापुर और बैरीशाल में बनाए गए छह केंद्रों पर नवंबर के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक एक भी किसान धान बेचने नहीं पहुंचा है। इसी तरह, पीसीयू खरीद एजेंसी के बानबाजार, सैंथा, सलेमपुर, महेरा, सिठऊमाथाना और रनियां स्थित छह केंद्र भी अपनी पहली खरीद का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय खाद्य निगम (FCI) के केंद्रों में भी अभी तक खरीद का खाता नहीं खुला है। जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में धान खरीद के लिए 44 केंद्रों को बनाया गया है। कानपुर देहात को 68 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पांच एजेंसियों के द्वारा खरीद की जानी है। इनमें खाद विभाग, एफसीआई और तीन कोआपरेटिव की एजेंसियां हैं। जहां धान का दबाव है वहां पर क्रय केंद्र शुरू हो चुके हैं। कुछ क्रय केंद्रों में अभी धान नहीं आया है। जल्द ही जो लक्ष्य जनपद को मिला है उसे जल्द ही पूरा करेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:29 am

रोहतक ब्लॉक समिति में पेमेंट घोटाले की चल रही जांच:चेयरमैन खुशीराम हुड्डा बोले, 6 माह में करवाए साढे 3 करोड़ के काम

रोहतक ब्लॉक समिति में पूर्व चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पास करके उन्हें हटा दिया था। पिछले 6 माह से समिति के नए चेयरमैन ने अब तक साढे 3 करोड़ रुपए के काम ब्लॉक में करवाए है और विकास कार्य तेजी से करने का दावा किया है। ब्लॉक समिति के चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने बताया कि पूर्व चेयरमैन अनिल ने 2022 से पहले हुए कामों की करीब ढाई करोड़ रुपए पेमेंट की थी, जो नियम अनुसार नहीं करनी चाहिए थी। पुराने कामों की पेमेंट करने के बाद ब्लॉक समिति में पैसा नहीं रहा ओर पार्षदों के काम अटक गए। पूर्व चेयरमैन ने ठेकेदार से मिलीभगत करते पेमेंट की थी, जिसकी जांच चल रही है। समिति के सभी पार्षदों की तरफ से जो भी काम बताया जाता है, उसे पूरा करवाने का प्रयास किया है। पिछले 6 माह में करोड़ों रुपए के काम 48 गांवों में करवाए जा चुके हैं। साढे 3 करोड़ के करवाए काम खुशीराम हुड्डा ने बताया कि 48 गांवों में 30 ब्लॉक समिति के पार्षद है, जिनकी डिमांड पर साढे 3 करोड़ रुपए के काम अब तक करवा चुके है। यह बजट सरकार की तरफ से मिला था और अब नए कामों के लिए सरकार से फिर बजट मिलेगा तो गांवों में विकास के अन्य काम भी पूरे किए जाएंगे। बालंद में बनवाया रेसलिंग हॉल खुशीराम हुड्डा ने बताया कि ब्लॉक समिति के चुनाव को 3 साल हो गए है और पहले ढाई साल तक कोई काम नहीं हुआ। पिछले 6 माह में बालंद गांव में रेसलिंग हॉल बनवाया गया है, जिसमें खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, गांव किलोई में कबड्डी हॉल बनवाया गया है, जिसमें नवंबर के अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 48 पंचायतों में करवा रहे काम खुशीराम हुड्डा ने बताया कि 48 गांवों की पंचायत में काम करवाए जा रहे है। अब तक 10 गांवों में बस क्यू शेल्टर बनवाए गए, 48 गांवों में कुर्सियां भेजी जा चुकी है। गांवों के लिए पानी टेंकर मंगवाए जा चुके है। नालियों का काम व साफ सफाई के काम भी लगातार करवाए जा रहे है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:26 am

चित्तौड़गढ़ में ठंड तेजी से बढ़ी, तापमान लगातार गिरा:8 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा, मौसम विभाग का अनुमान - और बढ़ेगी ठंड

चित्तौड़गढ़ में अब मौसम पूरी तरह बदल चुका है। दिन और रात दोनों समय ठंड तेजी से महसूस की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मंगलवार की सुबह धूप जरूर निकली, लेकिन इसके बावजूद ठंडक कम नहीं हुई। सुबह की हवा में सिहरन साफ महसूस हो रही है। शहर के लोग अब धीरे-धीरे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने लगे हैं और कई जगह लोग सुबह-शाम अलाव के पास बैठकर गर्माहट ले रहे हैं। न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे पहुंच चुका है मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले, रविवार को यह 8.2 डिग्री सेल्सियस था। लगातार दो दिनों से तापमान 9 डिग्री के नीचे रहने से यह साफ है कि सर्दी अब पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। सुबह के समय स्कूली बच्चों और नौकरी पर जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतम तापमान भी तीस डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ सिर्फ रात का तापमान ही नहीं, बल्कि दिन का तापमान भी तेजी से गिर रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 28.2 डिग्री सेल्सियस था। नवंबर के महीने में इस तरह का तापमान सामान्य से कम माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में शुष्कता बढ़ने और उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी रहेगी। लोगों ने सर्दी से बचने के उपाय शुरू कर दिए शहर और गांवों में सुबह-शाम कई जगह लोग अलाव जलाते दिखाई देने लगे हैं। खासकर बाजार, चौक-चौराहों और बस स्टैंड पर लोग आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आते हैं। दुकानदार और राहगीर भी सर्दी से बचने के लिए अब मोटी जैकेट, मफलर और टोपी पहनने लगे हैं। चाय-नाश्ते की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। सुबह-सुबह दूध, सब्जी और अखबार बांटने वाले लोगों को ठिठुरन के बीच काम करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है कड़ाके की सर्दी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में तापमान और नीचे जाने की संभावना है। विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक या उससे नीचे तक पहुंच सकता है। दिन का तापमान भी इसी तरह 28 डिग्री से नीचे बना रहेगा। मौसम साफ और शुष्क रहने के कारण सुबह के समय धुंध भी बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। मौसम में बदलाव से आम जनजीवन पर पड़ेगा असर जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों की दिनचर्या पर भी इसका प्रभाव दिखने लगा है। सुबह घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और लोग देर तक रजाई छोड़ना नहीं चाह रहे। कई लोग ठंडी हवाओं से बचने के लिए सुबह की सैर कम कर रहे हैं। किसानों को भी सुबह खेतों में काम करने में परेशानी हो रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:25 am

गोरखपुर में लगा गांधी शिल्प बाजार:देशभर के कारीगरों ने लगाए 40 स्टॉल्स, बेत के फर्नीचर की सबसे अधिक डिमांड

गोरखपुर में गांधी शिल्प बाजार में इस बार पारंपरिक हस्तशिल्प और आधुनिक डिजाइन देखने को मिल रही है। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर अपने-अपने स्टॉल पर बेंत, जूट, ग्लास, लेदर, हैंडलूम और बनारसी वस्त्रों जैसे विविध और आकर्षक उत्पाद पेश कर रहे हैं। इस बार बाजार में कुल 40 स्टॉल लगे हैं, जहां हर स्टॉल पर कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है। बाजार में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही, जो इन हस्तशिल्प उत्पादों की बारीकी और सुंदरता का आनंद लेने पहुंची। गोरखपुर के नार्मल परिसर में लगने वाला यह बाजार 21 नवंबर तक जारी रहेगा, जो शिल्प प्रेमियों और परिवारों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। बेंत के फर्नीचर ने खींचा सबसे अधिक ध्यान असम के बरपटा रोड से आए प्रभात चंद्र राय का स्टॉल दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। उनके स्टॉल पर बेंत से तैयार सोफा सेट, फ्लावर स्टैंड, हैंगिंग कुर्सी और आराम कुर्सी प्रदर्शित हैं, जो हल्के होने के बावजूद बेहद मजबूत और टिकाऊ हैं। इन विशेषताओं के चलते ये फर्नीचर ग्राहकों में काफी लोकप्रिय हैं और उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। • सोफा सेट: 25,000–45,000 रुपये • झूला: 3,500–6,000 रुपये • रॉकिंग चेयर: 6,000 रुपये • स्टूल: 1,000 रुपये • केन बैग: 700 रुपये • फ्लावर स्टैंड: 1,500–3,000 रुपये बनारसी और सिल्क साड़ियों की चमक वाराणसी से आए रुस्तम अंसारी का स्टॉल खास आकर्षण बना हुआ है। यहां उन्होंने बनारसी साड़ियों की बारीक कढ़ाई और सुंदर डिजाइन प्रदर्शित की है, जो ग्राहकों को खास तौर पर भा रही हैं। इसके अलावा उनके स्टॉल पर मटका, रेशम और मसलीन कपड़े भी उपलब्ध हैं, जिनके कारण महिलाओं और युवतियों में अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है। • सिल्क साड़ी: 4,000–6,000 रुपये • टिश्यू जरी साड़ी: 800–5,000 रुपये • साटन साड़ी: 500–5,000 रुपये • बटिक साड़ी: 850 रुपये • हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी: 550–650 रुपये • बनारसी सूट: 800–2,000 रुपये

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:25 am

कराटे महासंग्राम 2025 में डीडवाना के खिलाड़ियों का परचम:7 गोल्ड समेत 11 पदक अपने नाम किए, देशभर से 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था

कराटे महासंग्राम 2025 में डीडवाना के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 पदक अपने नाम किए, जिनमें 7 स्वर्ण और 4 रजत शामिल हैं। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। एकेडमी के चेयरमैन डॉ. सोहन चौधरी ने बताया कि कोच अर्जुन के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया। पदक जीतने वालों में सार्थक चौधरी ने 2 स्वर्ण, ऋषभ ने 1 स्वर्ण और 1 रजत, दक्ष अग्रवाल ने 1 स्वर्ण, युवराज भाटी ने 1 स्वर्ण, मंजू ने 1 स्वर्ण, अर्धव चौधरी ने 1 रजत, भव्य बुगालिया ने 1 स्वर्ण और 1 रजत तथा देविका ने 1 रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को विजेता ट्रॉफी और कोच अर्जुन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के सम्मान में एकेडमी परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. सोहन चौधरी, बजरंग सिंह जोधा, रामकिशन खीचड़, डॉ. बान्ता जी, अब्दुल रहीम, ओमप्रकाश सोलंकी, सुखानंद स्वानी, गजराज सिंह, नितेश बजरी, रामप्रताप भाकर, देवीलाल और आनंद अम्बापा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:23 am

छोटे भाई ने बड़े भाई का कुल्हाड़ी से काटा गला:गंभीर चोट लगने से गई जान; खाना रखने को लेकर हुआ था विवाद

कबीरधाम जिले में एक भाई ने अपने ही भाई का मर्डर कर दिया। बताया जा रहा है 17 नवंबर को दोनों भाइयों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन में कुल्हाड़ी मार दी। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है। दोनों भाइयों का परिवार रामनगर में रहता था। घटना में विनोद बंजारे (38 साल) को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों के बाच घर में खाना रखने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी श्रावण बंजारे (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में आगे जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:22 am

जैसलमेर में करंट से युवक की मौत, दो लाइनमैन:ग्रामीणों ने मॉर्च्युरी के बाहर विरोध उठाया, जांच के लिए टीम गठित

जैसलमेर जिले के खुहड़ी क्षेत्र के कोरवां गांव में रविवार रात हुई दर्दनाक घटना में बिजली निगम ने अपने दो लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया। विभाग द्वारा मामले की जांच के लिए टीम गठन का आश्वासन देने के बाद जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर से परिजनों व ग्रामीणों ने धरना उठाया और शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव गांव लेकर गए। दरअसल, खुहड़ी थाना इलाके के कोरवां गांव में डिस्कॉम की लापरवाही एक युवक की जान ले गई। गांव में बिजली सप्लाई बाधित होने पर कोरवां निवासी दलपतसिंह (32) पुत्र देवीसिंह ने लाइनमैन से शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर जंपर सही करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तुरंत जवाहिर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर धरने पर बैठे परिजन हादसे के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सोमवार सुबह मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि दोषी कर्मचारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। परिजनों का आरोप है कि जब दलपतसिंह शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था, तब बिना सूचना सप्लाई कैसे चालू कर दी गई। यह कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही है। 2 लाइनमैन सस्पेंड डिस्कॉम एक्सईएन शैतानसिंह सिसोदिया ने बताया कि एसई के आदेश पर सहायक अभियंता (ग्रामीण) के अधीन कार्यरत लाइनमैन हरदेशाराम पुत्र गोरधनराम और मनरुप मीणा पुत्र लालुराम को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि शटडाउन देने के बाद सप्लाई कहां से और कैसे चालू हुई। मृतक की शादी होने वाली थी मृतक दलपतसिंह चार भाइयों में सबसे छोटा था और अपनी मां के साथ रहता था। उसकी सगाई हो चुकी थी और दो-चार माह में शादी की तैयारी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी और निजी व्यक्तियों द्वारा फॉल्ट दुरुस्ती का चलन भी जांच का हिस्सा है। मामले की पूर्ण जांच जारी है।ये खबर भी पढ़ें....... जैसलमेर में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत:परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे, मौत के जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग जैसलमेर के खुहड़ी थाना क्षेत्र के कोरवां गांव में रविवार देर रात बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई। गांव के दलपत सिंह (32) पुत्र देवी सिंह, निवासी कोरवां बिजली के पोल पर चढ़ा और अचानक लाइट शुरू हो जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन सोमवार सुबह से जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि बिजली विभाग और लाइनमैन के साथ जो भी इस मौत के जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। खुहड़ी थाना पुलिस मौके पर है और समझाइश के लगातार प्रयास कर रही है। (खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:20 am

एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रैक्टर ने दो दोस्तों को रौंदा:झांसी में दोनों की मौत, दो घायल, लाइट बंद करके ट्रैक्टर भगा ले गया ड्राइवर

झांसी में सोमवार रात को रॉन्ग साइड दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइकों को टक्कर मारी। पहला एक्सीडेंट करके मौके से भाग रहे ट्रैक्टर ने लगभग 400 मीटर दूर दो दोस्तों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ड्राइवर लाइट बंद करके ट्रैक्टर को भगाकर ले गया। एक्सीडेंट में दो युवक घायल है। उनको मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। वहीं, पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर की तलाश कर रही है। हादसा ग्वालियर-कानपुर बाईपास पर राधिका ऑर्चिड के पास हुआ है। मृतकों की पहचान ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला निवासी आरिफ खान (28) पुत्र नौसर खान और शाहिद (26) पुत्र सलीम खान के रूप में हुई है। दोनों मेरी के गनेश एनक्लेव में रहकर बेल्डिंग का काम करते थे। घटना के बाद उनके परिजन झांसी पहुंच गए।खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:19 am

लुधियाना कंगनवाल में ज्वैलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना:दुकान के भीतर सो रहा था मालिक,दो महीने में दूसरी बार बनाया निशाना

पंजाब के लुधियाना में कंगनवाल इलाके में दहशत का माहौल है जहां अभी दो महीने पहले ₹10 से ₹11 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी हुई थी, वहीं उसी 'श्री पार्वती ज्वैलरी' की दुकान को चोरों के बेखौफ गिरोह ने दूसरी बार निशाना बनाने की हिमाकत की। यह तो गनीमत रही कि इस बार दुकान मालिक अभिषेक सोनी खुद दुकान के भीतर सो रहे थे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इस बड़ी वारदात को टलवा दिया। आधी रात 3:30 बजे के करीब आए चोर दुकानदार अभिषेक सोनी ने बताया कि पिछली चोरी के बाद वह लगभग एक महीने से दुकान के अंदर ही सो रहे थे। बीती रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें अजीब सी खटपट की आवाज़ सुनाई दी। मालिक ने बताया मैंने ज़ोर से आवाज़ लगाई और चिल्लाना शुरू किया तभी वे बदमाश मौके से भाग निकले जब उन्होंने बाहर देखा तो तीन से चार संदिग्ध युवक बल्ली और डंडों के सहारे ऊपर चढ़कर गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।घटनास्थल पर टूटे हुए लकड़ी के डंडे और गेट पर टूट-फूट के निशान भी मिले हैं । पुलिस पर फूटा गुस्सा दुकानदार अभिषेक सोनी का सीधा आरोप है कि पिछली ₹11 लाख की चोरी के बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई, मगर पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाती है जबकि जमीनी स्तर पर कार्रवाई शून्य है। मालिक का दर्द: अगर मैं आज रात दुकान में नहीं सोया होता तो मेरी दुकान फिर से साफ हो चुकी होती प्रशासन गहरी सुस्ती में डूबा है घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से चोरी लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त इलाके से गायब है। थाना कंगनवाल पुलिस ने कहा हमें घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा रात की गश्त बढ़ा दी गई है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:18 am

रूपनगढ़ सरपंच व VDO से होगी डेढ़ करोड़ की वसूली:जिला परिषद CEO ने BDO को दिए आदेश, पट्‌टा बुकों की होगी जांच

रूपनगढ़ के तत्कालीन सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी से 1 करोड़ 45 लाख 76 हजार रुपए की वसूली होगी। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ सीसीए नियम 16 के अंतर्गत कार्रवाई होगी। इस आशय के आदेश अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने किशनगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी (BDO) को दिए है। साथ ही पट्‌टा बुकों की भी जांच कर रिपोर्ट मांगी है। सीईओ रामप्रकाश की ओर से जारी आदेश में बताया-जिला परिषद को मिली शिकायत के आधार पर गठित जिला स्तरीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि सरपंच भगवानदास लखन और ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल माली द्वारा तत्कालीन डीएलसी दरों पर भूमि का विक्रय किया जाता तो ग्राम पंचायत को न्यूनतम 1 करोड़ 45 लाख 76 हजार 837.20 रुपए की आय अधिक होती। इस पर राजस्व हानि को देखते हुए किशनगढ़ विकास अधिकारी को तत्कालीन सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी से राशि की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2015 से अभी तक की अवधि में ग्राम पंचायत रूपनगढ़ की ओर से जारी पट्टों की शिकायतों की जांच करते हुए पट्टा बुकों के अनुचित उपयोग एवं दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है। ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल माली के खिलाफ सीसीए नियम 16 के अंतर्गत कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि इसी प्रकरण में सरपंच भगवानदास लखन के खिलाफ पंचायतीराज विभाग की ओर से धारा 38 में कार्रवाई की गई और उसको पांच साल तक के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। साथ ही दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ भी 16 सीसीए में कार्रवाई की गई थी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:17 am

बालाघाट में सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी, लोग परेशान:मालिकों पर कार्रवाई के निर्देश; कलेक्टर बोले- सार्वजनिक जगहों पर सफाई का ध्यान रखें

बालाघाट नगरीय क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी नागरिकों और वाहनों के लिए खतरा बन गए हैं। मवेशी मालिक अपने पशुओं को सुरक्षित बाड़े में रखने के बजाय सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इन शिकायतों के बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र में घूम रहे सभी आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साेमवार को हुई बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों को भी आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सड़कों और सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। शिक्षा और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने और पालन न करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि शीघ्र दिलाने और आधार प्रमाणित ओटीआर का काम पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए किसानों का पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश उपसंचालक कृषि को दिया। उन्होंने जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती और जैविक खाद से तैयार कृषि उत्पादों के लिए काउंटर खोलने और रबी सीजन के लिए पर्याप्त खाद भंडारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को केले, करेला और अन्य फलों, सब्जियों व फूलों की खेती के लिए क्लस्टर बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके। संतोषजनक समाधान की अपील कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संवेदनशीलता से निपटाने और शिकायतकर्ता के संतोषजनक समाधान पर ध्यान देने की हिदायत भी दी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:15 am

पानीपत के नौल्था में खंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता:छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी डांस में बांधा समां; BEO बोलीं- इससे आत्मविश्वास बढ़ता है

पानीपत जिले के नौल्था स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, थिएटर, 2डी व 3डी पेंटिंग और मूर्तिकला जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि अनीता गर्ग ने बढ़ाया उत्साहकार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनीता गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि टैलेंट के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। प्रिंसिपल रामफल मान ने दी प्रेरणाराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौल्था के प्रिंसिपल रामफल मान ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती हैं और भविष्य में उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान कर सकती हैं। विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने जीते पुरस्कारप्रतियोगिता के परिणामों में म्यूजिक क्लासिक में परढाना की रोजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फोक डांस में शीतल डाहर और राखी नौल्था (दोनों प्रथम) रहीं। 2डी आर्ट में नैंसी जागलान और 3डी आर्ट में प्रियांशी महाराणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा कई अन्य प्रतिभागियों ने भी अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सराहना प्राप्त की।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:14 am

मेडिकल कॉलेजों में 3 साल बाद होगी सीधी भर्ती:332 पद खाली, लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर के 125 पद पर PSC लेगा एग्जाम

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। यह भर्ती जून 2022 के बाद पहली नियमित भर्ती है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 332 पद खाली हैं, जबकि भर्ती सिर्फ 125 पदों पर हो रही है। यानी खाली पदों के आधे से भी कम। भर्ती 35 विभागों के क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल व सुपर स्पेशियलिटी विभागों में की जाएगी। फैकल्टी की भारी कमी, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जुलाई में ही प्रस्ताव पीएससी को भेज दिया था। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज लंबे समय से फैकल्टी की कमी से जूझ रहे हैं। इसका असर एमबीबीएस और पीजी छात्रों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। साढ़े 3 साल बाद होने वाली इस भर्ती से कॉलेजों में उपलब्ध फैकल्टी की संख्या में थोड़ी सुधार की उम्मीद है। 7 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की भर्ती भी होगी PSC के विज्ञापन के अनुसार कार्डियोलॉजी (2 पद), मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट इन विभाग में 7 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की भी भर्ती शामिल होगी। इसका मुख्य कारण है जगदलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को ठेके पर दिया जाना। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता अनिवार्य है। इस समय ये स्थिति है कुल स्वीकृत पद : 1284 पद कुल खाली पद : 645 पद खाली पदों का प्रतिशत : 50.23% यानि हर 100 फैकल्टी पदों में 50 से ज्यादा रिक्त हैं। 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के बाद 40% पद खाली ही रहेंगे नई भर्ती के बाद रिक्त दर 50.23% से घटकर 40.49% हो जाएगी यानी लगभग 10% सुधार। यह बड़ा कदम होगा, पर फिर भी 520 पद खाली रहेंगे। जिसका मतलब है कि सिस्टम अभी भी 40% कमी के साथ चलेगा, जो मेडिकल कॉलेजों के लिए काफी ज्यादा है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:12 am

सोनभद्र खदान हादसा- 2 और शव बरामद, कुल मौतें 7:एक के नाम पर लीज, चला रहा था सिंडिकेट, जांच को 3 टीमें गठित

सोनभद्र खदान हादसे में 7 शव बरामद: 64 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन, बिल्ली-मारकुंडी खदान ‘सिंडिकेट’ के कब्जे में चल रही थी यूपी के सोनभद्र में हुए खदान हादसे के 64 घंटे बाद भी लाशों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात रेस्क्यू टीमों ने दो और शवों को बरामद किया। अब तक कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं अभी भी 7 शवों के खदान में फंसे होने की आशंका है। एसडीआरएफ के साथ मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही और अन्य जिलों से भी पुलिस-प्रशासन की टीमें दिन-रात रेस्क्यू वर्क में लगी हुई हैं। पोकलेन से मलबे को हटाकर शवों को खोजा जा रहा है। साइट के पास ही लापता मजदूरों के परिजन टकटकी लगाए बैठे हैं। लगातार रोये जा रहे हैं। बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम में रखवाया गया है। 7 बरामद शवों में से 6 की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि एक शव की पिछले 48 घंटे में शिनाख्त तक नहीं हो पाई है। सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली-मारकुंडी की कृष्णा माइनिंग खदान में हुए भीषण हादसे के बाद रेस्क्यू टीमों ने अब तक **सात शव** बरामद कर लिए हैं। रविवार देर शाम दो और शव मिलने के बाद ये संख्या सात पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान **64 घंटे से अधिक** समय तक चला और अभी भी जारी है। मौके पर जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। खदान ‘कागज पर एक, जमीन पर सिंडिकेटघटना के बाद खदान संचालन को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया कि खदान भले ही कागजों में एक व्यक्ति के नाम से लीज पर थी, लेकिन असल में इसे कई प्रभावशाली लोगों का एक सिंडिकेट चला रहा था। यह सिंडिकेट वर्षों से यहां मनमानी तरीके से खनन कर रहा था। खदान जून 2016 से मई 2026 तक की लीज पर थी और लगातार सक्रिय रही। जांच में पता चला है कि खदान के संचालन में नियमों का खुलेआम उल्लंघन होता रहा। कई हिस्सों पर धारा 22 लगाकर खनन प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन मिलीभगत के चलते अंदरूनी तौर पर खनन जारी रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन कभी नहीं किया गया और मजदूरों की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे थी।प्रशासन की नींद टूटी—तीन विशेष जांच टीमें गठितहादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। खदान कैसे चल रही थी, किन अधिकारियों की चुप्पी या संरक्षण से गैर-कानूनी खनन चलता रहा, यह अब जांच का विषय है।जिलाधिकारी ने पूरे मामले की तहकीकात के लिए तीन विशेष जांच टीमें गठित की हैं। यह टीमें 4 प्रमुख बिन्दुओं पर जांच करेंगी। इन 4 बिन्दुओं पर जांच करेंगी टीमें- - खदान का वास्तविक संचालक कौन था? - सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल थे? - सुरक्षा नियमों की अनदेखी क्यों की गई? - और किसकी लापरवाही ने मजदूरों की जान ली? रेस्क्यू वर्क की तस्वीरें देखिए... खबर लगातार अपडेट की जा रही है....

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:11 am

फतेहसिंहपुरा स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग:जनशताब्दी, अवध और कोटा पटना एक्सप्रेस को रोकने की अपील

सूरौठ कस्बे के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी, अवध और कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। यह मांग रेल मंत्री और रेलवे के उच्च अधिकारियों से की गई है। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित इस स्टेशन पर लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। हिंडौन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाडी सहित कई स्थानीय लोगों ने बताया कि फतेह सिंह पुरा स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस और जयपुर बयाना पैसेंजर जैसी कई पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। हालांकि, जनशताब्दी, अवध और कोटा पटना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन हिंडौन, बयाना, करौली और वैर विधानसभा क्षेत्रों के 100 से अधिक गांवों का केंद्र बिंदु है। इन सभी गांवों के निवासी रेल यात्रा के लिए इसी स्टेशन पर निर्भर हैं। क्षेत्रीय जनता की ओर से इस संबंध में लगातार अपील की जा रही है, लेकिन अभी तक रेल मंत्रालय ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:09 am

खेत में बने कुएं में गिरी गाय:एसडीआरएफ ने 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत निधेरा खुर्द के गांव खिरक में एक गाय कुएं में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला। एसडीआरएफ टीम के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर गाय को 50 फीट से अधिक गहरे कुएं से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। घटना बीती रात की है। अंधेरा होने के कारण गाय कुएं में गिर गई थी। सुबह जब ग्रामीणों को गाय के कुएं में गिरने की सूचना मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर पर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद राजस्थान लोधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनीष लोधा ने सैंपऊ एसडीएम कर्मवीर सिंह को घटना की जानकारी दी। एसडीएम ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा और बचाव अभियान शुरू करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व टीम इंचार्ज ऋषि शर्मा ने किया। नागरिक सुरक्षा टीम के प्रदीप वर्मा, संदीप शर्मा, मनोज कुमार कुशवाह और सुनील सहित अन्य सदस्यों ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:09 am

कैथल में करंट लगने से किसान की मौत:खेत में पानी देने गया था, मोटर चलाने पर लगा झटका, तीन बच्चों का पिता

कैथल जिले के गांव गुलियाना में करंट की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में बरसीन की फसल में पानी देने के लिए गया था। जैसे ही वह मोटर चलने लगा, तो अचानक खंभे के पास निकली तार से उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान जल्द घर वापस लौटने की बात कह कर गया था, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों से ढूंढते हुए खेत में पहुंचे, वहां पर वह मृत पाया गया। इस संबंध में परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी व मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शाम को खेत में पानी देने गया था मृतक की पहचान गांव गुलियाना के 32 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक की पत्नी मंजू के बयान पर इत्तफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। मृतक की पत्नी मंजू ने बताया कि उसका पति खेती करता है। वह शाम को अपने खेत में पानी देने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी है। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव किठाना चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके ऊपर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:08 am

डिंडौरी में कड़ाके की ठंड में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का धरना:बोलीं- चार महीने से वेतन नहीं मिला, घर चलाना मुश्किल; विधायक मिलने पहुंचे, भोजन परोसा

डिंडौरी में आशा और ऊषा कार्यकर्ता सोमवार रात से कलेक्टरेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठी हैं। उनका आरोप है कि उन्हें पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगी। वेतन न मिलने से परिवार प्रभावित कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें चार महीने से वेतन नहीं दिया गया है। रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार बिना वेतन के निकल गए। वे पूरा काम कर रही हैं, लेकिन भुगतान न मिलने से परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। 300 महिला कार्यकर्ता धरने में शामिल आशा कार्यकर्ता हेमवती धुर्वे ने बताया कि कई बार निवेदन के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। सातों ब्लॉक से लगभग 300 महिला कार्यकर्ता अपना परिवार छोड़कर इस धरने में शामिल हैं। विधायक मिलने पहुंचे, भोजन परोसा कार्यकर्ता चमन गवले ने बताया कि थोड़ी देर पहले एसडीएम और सीएमएचओ उनसे मिलने आए। अधिकारियों ने तंबू हटाने और रैन बसेरा में जाने के लिए कहा, साथ ही तंबू हटवाने की धमकी भी दी। कार्यकर्ताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि अधिकारियों को उनकी इतनी चिंता है, तो उनका वेतन दिलवाया जाए। इस बीच, डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम धरने पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने महिलाओं को भोजन परोसा और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से जल्द वेतन भुगतान करने की अपील की।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:07 am

क्राइम सीरियल देख दो स्टूडेंट बन गए चोर:क्लासमेट के घर साढ़े 5 लाख की चोरी की; इंजीनियर-अधिकारी बनने आए थे ग्वालियर, ऑनलाइन गेमिंग की लगी लत

ग्वालियर में 19 और 20 साल के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी ही क्लासमेट के घर चोरी की थी। वारदात के बाद भागते समय क्लासमेट ने एक आरोपी का चेहरा पहचान लिया। जिसके आधार पर मामला खुल गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि भिंड से ग्वालियर आए ये दोनों युवक इंजीनियर और अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसकर चोरी पर उतर आए। ऑनलाइन गेमिंग की लत ने उन्हें कर्ज में डुबो दिया। पहले एक लाख, फिर तीन लाख का कर्ज हो गया तो वे परेशान हो गए। आखिर में क्राइम सीरियल देखकर चोरी का रास्ता अपना लिया। उन्हें पता था कि चोरी में लूट की तुलना में कम धाराएं लगती हैं और आसानी से जमानत मिल जाती है। पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इंजीनियर और अधिकारी बनने भिंड से ग्वालियर आए थे शहर की महाराजपुरा थाना पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में पकड़े गए आरोपी पीयूष शर्मा उर्फ विक्की पंडित (19) निवासी जौरी प्रतापपुरा (भिंड) और उसके साथी सचिन कांत जाटव (21) निवासी सिलोली (भिंड) के कब्जे से 1.6 लाख रुपए कैश, सोने की चूड़ी और जंजीर बरामद हुई। कुल लगभग साढ़े पांच लाख रुपए का सामान मिला है। यहां बता दें कि पीयूष 12वीं का छात्र है और सचिन बीएससी कर रहा है। दोनों भिंड से ग्वालियर अपना भविष्य बनाने आए थे। सचिन को पीएससी पास कर अधिकारी बनना था, जबकि पीयूष का सपना इंजीनियर बनने का था। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में फंसकर दोनों अपराध की राह पर चल पड़े। ऑनलाइन गेम की लत ने बर्बाद कर दिया भविष्य थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे लंबे समय से ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हैं। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उन्होंने पहले अपनी पॉकेट मनी लगाई, फिर कॉलेज और ट्यूशन फीस भी दांव पर लगा दी। इसके बाद कुछ सूदखोरों से कर्ज लिया। लगभग तीन लाख रुपए का कर्ज हो गया और जब सूदखोर परेशान करने लगे, तो उस कर्ज को चुकाने के लिए ये अपराध की राह पर चल पड़े। अब पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के मामलों में इनसे पूछताछ कर रही है, पर आरोपी यही कह रहे हैं कि यह उनकी पहली चोरी थी। पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चोरी कर भागते समय शिवानी ने क्लासमेट को पहचाना शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी 29 साल की सपना जादौन पत्नी अनिल सिंह चौहान अपनी ननद शिवानी भदौरिया के साथ कमरे में सो रही थीं। 10 नवंबर की रात अचानक दूसरे कमरे से खटर-पटर की आवाज आई। सपना के चिल्लाने पर दोनों जाग गईं और तुरंत दूसरे कमरे की ओर भागीं। वहां दो युवक चोरी का सामान लेकर भागते दिखे। भागते समय शिवानी ने एक आरोपी को पहचान लिया। वह उसकी कोचिंग का दोस्त पीयूष शर्मा था। जब दोनों अंदर गईं, तो बक्से का ताला टूटा मिला और सोने की चेन, चूड़ी, ब्रजबाला, अंगूठी और 1.60 लाख रुपए नकद गायब थे। कुल मिलाकर 5.60 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था। सपना की शिकायत पर थाना महाराजपुरा में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि आरोपी टाइगर चौक, कैंसर पहाड़िया के पास देखे गए हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने पीयूष शर्मा उर्फ विक्की पंडित (19) निवासी जौरी प्रतापुरा (भिंड) और उसके साथी सचिन कांत जाटव (21) निवासी सिलोली (भिंड) को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 1.60 लाख रुपए नकद समेत साढ़े पांच लाख रुपए कीमत की सोने की चूड़ी और जंजीर बरामद हुई। टीआई महाराजपुरा यशवंत गोयल ने बताया- दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों छात्र हैं और ऑनलाइन गेमिंग की लत ने उन्हें अपराधी बना दिया है। वे भिंड से ग्वालियर पढ़ने आए थे, लेकिन ऑनलाइन गेम में कर्ज बढ़ा तो उसे चुकाने के लिए चोरी करने लगे। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:05 am

बहन के साथ छेड़छाड़ के विरोध में युवक को पीटा:मेरठ में पीड़ित ने पुलिस पर लगाया पैसे लेकर दबंगों को बचाने का आरोप

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खंडोली गांव में दो बुलेट सवार युवकों पर पांच से अधिक दबंगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। 19 सेकंड के वायरल वीडियो में हमलावरों को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से पीटते हुए देखा जा सकता है। एक युवक को सड़क पर पटककर चेहरे पर लातों से वार किया गया। छेड़छाड़ के विरोध से शुरू हुआ विवाद पीड़ितों के अनुसार तीन महीने पहले इलाके के कुछ लड़कों ने उनकी बहन के साथ बाजार में छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर पहले भी उनका झगड़ा हुआ था। गांव के बड़ों ने समझौता करा दिया था, लेकिन हमलावर रंजिश रखते रहे। 6 नवंबर को पीड़ित और उसका दोस्त काम पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान 10–12 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और चलती बाइक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट में शोएब के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि उसका दोस्त तीन दिन तक बेहोश रहा। इसी दौरान उसकी तीन महीने की बच्ची की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई क्योंकि घर में उसे अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं था। पीड़ित का आरोप—दबंगों ने पैसे देकर मामला दबाया पीड़ित का कहना है कि हमलावर साजिद, माजिद, साहिल, माहिर और उनके साथियों ने रंजिश में हमला किया। शोएब का आरोप है“हमने बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था, इसी बात का बदला लेने के लिए हमला कराया गया। कुछ पुलिस वाले पैसे लेकर बैठे हैं, हमारी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए शोएब के साथी ने बताया—“मुझे लड़ाई के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं सिर्फ काम पर जा रहा था। सड़क पर ही 10–12 लड़कों ने घेरकर मारा। तीन दिन तक बेहोश रहा, इसी दौरान मेरी 3 महीने की बेटी की मौत हो गई। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पीड़ितों का आरोप है कि खड़ौली चौकी और थाना कंकरखेड़ा में शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी कार्यालय जाने पर भी “जांच जारी है”कहकर टाल दिया गया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:01 am

पीपलखेड़ा जंगल में छिपे 6 साइबर ठग गिरफ्तार:6 मोबाइल, 1 ATM कार्ड, 8 सिम कार्ड जब्त; एक आरोपी अंधेरे का फायदा लेकर फरार

डीग जिले के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने पीपलखेड़ा के जंगल में दबिश देकर 6 साइबर ठगों को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान 1 साइबर ठग भागने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार हुए आरोपियों से 6 चोरी के मोबाइल, 1 ATM कार्ड और 8 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपी झाड़ियों में छुप कर रहे थे ठगी ASI राम अवतार ने बताया कि थाने से पुलिस का जाब्ता साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम पथराली चन्दुपुरा, पीपलखेड़ा गश्त करती हुई पीपलखेड़ा के तिराहे पर पहुंची। जहां मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 7 व्यक्ति पीपलखेड़ा के जंगल में बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां 7 व्यक्ति झाड़ियों में बैठकर मोबाइल चलाते हुए और आपस में बात करते हुए दिखाई दिए। 1 आरोपी हुआ फरार जैसे ही साइबर ठगों ने पुलिस को देखा तो, वह भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर 6 आरोपियों को पकड़ लिया। 1 साइबर ठग भागने में कामयाब रहा। सभी को थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो, उन्होंने अपने नाम सकील, राजेश निवासी पीपलखेड़ा, हासिम निवासी झेंझपुरी, अंकित निवासी रॉलीवास, अरबाज, वसीम निवासी रब्बाका होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी के मोबाइल, 1 ATM कार्ड और 8 सिम कार्ड जब्त किए गए। अलग-अलग तरीके से कर रहे थे ठगी आरोपियों के मोबाइल की तलाशी के दौरान पाया गया कि उन्होंने अपने मोबाइलों में फर्जी सिम डालकर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई हुई थी। जिसके जरिए वह सेक्सटॉर्शन, नौकरी लगवाने, ब्रांडेड कपड़े सस्ते दामों में बेचने सहित अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:01 am

दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक की हत्या:प्रतापगढ़ में परिजनों ने शव लेकर सड़क जाम किया, तीन पर केस दर्ज

प्रतापगढ़ के पट्टी में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। दोस्तों के बुलावे पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक का शव मंगलवार सुबह मिला। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पट्टी पृथ्वीगंज मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना चरैया गांव की है। रमाशंकर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह रविवार रात अपने घर पर थे। उनकी पत्नी दिव्या और पिता रमाशंकर सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे धर्मेंद्र को उनके एक मित्र ने फोन कर बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था। धर्मेंद्र गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पास गए, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी गिराई जा रही थी। रात 11 बजे पत्नी दिव्या ने धर्मेंद्र को फोन किया, तो उनके दोस्त ने फोन उठाकर बताया कि वे खाना खा रहे हैं। इसके बाद दिव्या इंतजार करती रहीं, लेकिन धर्मेंद्र घर नहीं लौटे। देर रात लगभग 2:30 बजे गांव के तीन युवक, जिनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था, धर्मेंद्र को घायल अवस्था में घर से करीब 100 मीटर दूर छोड़कर गए। उन्होंने धर्मेंद्र के पिता और पत्नी को जगाकर बताया कि धर्मेंद्र ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गए हैं, और इतना कहकर वे तीनों मित्र वहां से भाग निकले। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और पिता रमाशंकर सिंह अपने घायल पुत्र को लेकर सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। युवक के बाएं चेहरे पर माथे से लेकर नाक तक का पूरा हिस्सा कुचला हुआ था। स्वजनों ने गांव के उन्हीं तीन मित्रों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिन्होंने धर्मेंद्र को पार्टी के लिए बुलाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इसी मामले को लेकर मंगलवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पट्टी पृथ्वीगंज मार्ग को जाम कर दिया। वे प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:59 am

नूंह में बेकाबू होकर दुकान में घुसी कार:मेरठ पुलिस कर रही थी पीछा, तलाशी में 30 लाख का गांजा बरामद

नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत होडल बड़कली पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। जब कार को खोलकर चेक किया गया, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जब पुलिस ने गांजा का वजन किया, तो उसका वजन करीब 2 क्विंटल 36 किलोग्राम मिला। कार ड्राइवर मौके पर ही कार छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। वहीं एक आरोपी पुलिस ने काबू किया। पुलिस सोमवार की देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। गाड़ी का पीछा उत्तर प्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा किया जा रहा था। बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है। मेरठ की नारकोटिक्स टीम कर रही थी पीछा जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ की नारकोटिक्स टीम एक संदिग्ध कार का नूंह की तरफ से पीछा करते हुए आ रही थी। तभी बड़कली चौक पर कार बेकाबू होकर एक दुकान से टकरा गई। पुलिस ने कार के दरवाजों को खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर तोड़ा शीशा कार का दरवाजा नहीं खुलने पर शीशा तोड़कर उसे खोला गया। मौके पर पहुंची नगीना पुलिस और यूपी नारकोटिक्स टीम ने कार को कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर कार से 2 क्विंटल 36 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में एक आरोपी अरेस्ट डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगीना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले में ऋषिकेश के रहने वाले सन्नी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:58 am

जिला अस्पताल में अब फिल्म पर मिलेगी एक्स-रे रिपोर्ट:डेढ़ साल से मोबाइल पर भेज रहे थे फोटो, 100 रु की कटवानी होगी रसीद

धार जिला अस्पताल में अब मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट उनके मोबाइल पर देने के बजाय फिल्म पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह बदलाव डेढ़ साल बाद हुआ है, जिससे एक्स-रे विभाग की व्यवस्था में सुधार आया है। हालांकि, फिल्म प्राप्त करने के लिए मरीजों को 100 रुपए की रसीद कटवानी होगी। जो मरीज यह राशि नहीं दे पाएंगे, उन्हें पहले की तरह मोबाइल पर ही रिपोर्ट दी जाएगी। पिछले डेढ़ साल से अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में थ्री आर और डीआर एक्स-रे मशीनों से होने वाले एक्स-रे की रिपोर्ट केवल मोबाइल पर दी जा रही थी। फिल्म पर रिपोर्ट सिर्फ एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) मामलों में ही मिलती थी। डॉक्टरों-मरीजों दोनों को होती थी परेशानीइस व्यवस्था से मरीजों और डॉक्टरों दोनों को परेशानी होती थी, क्योंकि मोबाइल पर रिपोर्ट देखने में दिक्कत आती थी। अस्पताल में डेढ़ साल से एक्स-रे फिल्म नहीं होने से कई बार हड्डी के मरीजों के बारीक फ्रैक्चर सामने नहीं आ पाते थे। व्हाट्सएप पर भेजने से खराब होती थी क्वालिटीवहीं, जिनके पास मोबाइल नहीं होते थे, उनके एक्स-रे डॉक्टर को सीधे व्हाट्सएप पर सेंड किए जाते थे। इसमें इमेज की क्वालिटी खराब होने से भी परेशानी होती थी। अब फिल्म मिलने से बारीक फ्रैक्चर का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है, जिससे डॉक्टरों और मरीजों को राहत मिलेगी। 100 रु की रसीद पर मिलेगी फिल्मनई व्यवस्था के तहत, अब सभी मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट फिल्म पर दी जाएगी। इसके लिए 100 रुपए की रसीद कटवानी होगी। जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 80 से 90 एक्स-रे किए जाते हैं। गरीब मरीजों को रसीद कटवाना अनिवार्य नहींजिला अस्पताल में कई लोग गरीब परिवार के उपचार करवाने आते हैं। ऐसे में नई व्यवस्था के तहत, अगर मरीज 100 रु की रसीद नहीं कटवा पाता है तो भी उसका एक्स-रे किया जाएगा। परंतु उसे एक्स-रे फिल्म नहीं दी जाएगी। उसे पुरानी व्यवस्था के तहत ही मोबाइल में एक्स-रे दिया जाएगा। 4700 फिल्में आने के बाद बदला सिस्टमविभाग को हाल ही में दो अलग-अलग आकार की एक्स-रे फिल्में मिली हैं। इनमें 8x10 इंच की 2700 एक्स-रे फिल्में और 14x17 इंच की लगभग 2000 एक्स-रे फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की उपलब्धता के बाद ही यह नई व्यवस्था लागू की गई है। सिविल सर्जन बोले- राशि न्यूनतम रखी हैसिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन के अनुसार, व्यवस्‍था में बदलाव किया गया हैं, रसीद की राशि भी न्यूनतम रखी गई हैं, ताकि परिजन आसानी से एक्‍सरे प्राप्‍त कर सकते है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:58 am

अलीगढ़ में वक्फ की 50 हजार बीघा जमीन दर्ज नहीं:मुख्य मुफ्ती ने भूमाफिया पर अवैध कब्जा और मुतवल्लियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप, धर्मगुरुओं ने की जांच की मांग

अलीगढ़ में वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता और अवैध कब्जे का मुद्दा गरमा गया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम प्रथम विनीत मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर वक्फ की करोड़ों की संपत्ति पर भूमाफिया के अवैध कब्जे और कुछ मुतवल्लियों की कथित मिलीभगत का आरोप लगाया है। जानबूझकर अपलोड हो रहा अधूरा विवरण धर्मगुरुओं ने स्पष्ट कहा कि संपत्तियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए केंद्र सरकार के 'उम्मीद पोर्टल' पर अलीगढ़ समेत कई जिलों में वक्फ भूमि का विवरण जानबूझकर अधूरा या गलत अपलोड किया जा रहा है। मुख्य मुफ्ती मौलाना इफराहीम हुसैन ने दावा किया कि अकेले अलीगढ़ जनपद में लगभग 50 हजार बीघा वक्फ भूमि ऐसी है जो अभी तक पोर्टल पर दर्ज नहीं हुई है। वक्फ संपत्ति का रिकॉर्ड गायब करने की चल रही साजिश मुख्य मुफ्ती का आरोप है कि अलीगढ़, आगरा और बुलंदशहर सहित कई जिलों को मिलाकर लगभग एक लाख बीघा वक्फ भूमि रिकॉर्ड से बाहर है, जिसे गायब करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि अपूर्ण रिकॉर्ड और अवैध कब्जे भविष्य में बड़े भूमि विवाद पैदा करेंगे और समाज के कमजोर वर्गों की शिक्षा-कल्याण के लिए समर्पित इन संपत्तियों के मूल उद्देश्य को खत्म कर देंगे। मुतवल्लियों की लापरवाही का फायदा उठा रहे भूमाफिया प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम को बताया कि मुतवल्लियों की लापरवाही या आंशिक विवरण अपलोड करने से कानूनी जटिलता बढ़ रही है, जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि पोर्टल पर अपलोडिंग की अंतिम तिथि बढ़ाने के साथ ही वक्फ बोर्ड, सर्वे आयुक्तों और स्थानीय प्रशासन को समयबद्ध और बाध्यकारी निर्देश दिए जाएं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:58 am

छतरपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक गिरा:घना कोहरा छाया, फसलों पर ओस की बूंदें दिखीं; किसानों को फसलों के लिए फायदा

छतरपुर में सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक ठंड ने तेज असर दिखाया। सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर की बाहरी सीमाओं पर करीब 2 किलोमीटर तक घना कोहरा छाया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 25 डिग्री, हवा की गति 2 किमी/घंटा और नमी 51 प्रतिशत दर्ज की गई। रात का तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है। अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और दिन में आसमान साफ रहेगा। किसानों को ठंड से फायदा मिलने की उम्मीद ठंड बढ़ने से किसानों को फसलों के लिए लाभ मिलने की संभावना है। जिले में गेहूं, ज्वार, लाहा, चना और मटर की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है। सुबह फसलों पर ओस की बूंदें देखी जा रही हैं, जिन्हें पैदावार के लिए लाभकारी माना गया है। ठंड के कारण लोग सुबह, शाम और रात में गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मफलर, जैकेट और दस्ताने पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। साथ ही गर्म भोजन और पेय पदार्थों का सेवन बढ़ गया है। नौगांव और खजुराहो में अधिक ठंड नौगांव और खजुराहो में ठंड का असर ज्यादा देखा गया। नौगांव में कुछ दिन पहले तापमान 1 डिग्री तक दर्ज हुआ। इन क्षेत्रों में अधिक ठंड का कारण भौगोलिक संरचना, ग्रेनाइट की चट्टानें और अक्षांशीय स्थिति मानी जा रही है। हिमालय से आने वाली उत्तरी-पूर्वी हवाएं सबसे पहले इन्हीं क्षेत्रों को प्रभावित करती हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, पौष्टिक भोजन और गर्म पेय पदार्थ लें। सुबह की धूप में बैठें, हल्का व्यायाम करें और पर्याप्त नींद लें।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:56 am

सोनीपत में सांग देखने पहुंचे व्यक्ति को पीटा:रात को चौपाल में कार्यक्रम बंद करवाने पर विवाद; धमकी देकर फरार

सोनीपत जिले में एक युवक के साथ पूर्व रंजिश के चलते मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित को गंभीर चोटें आने पर पहले गोहाना अस्पताल और बाद में बीपीएस खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व रंजिश के चलते हमला बरोदा थाना के गांव रिंढाणा के रहने वाले किसान सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात वह सिंगरोहा गली चौपाल में हो रहे सांग को देखने गया था। जहां उसके काका बलवान ने सांग को बंद करवाया गया, तो उसके बड़े भाई संदीप ने विरोध जाहिर किया कि ये सार्वजनिक स्थान है और यहां कैसे बंद करवा सकते हो। हमलावरों ने दोबारा रास्ता रोक पीटा इसी को लेकर उसके भाई के साथ मारपीट शुरू हो गई और बीच-बचाव में सतीश आया, तो उसके साथ बलवान, अजय, नन्हा, सुरेश और उनके साथ 2–3 अन्य युवक ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि पहले से चल रही रंजिश के कारण सभी ने उसे घेर लिया और आरोपियों ने कहा कि आज फंस गया, मजा चखाते हैं’ कहते हुए लात-घूंसों से हमला शुरू कर दिया। सतीश किसी तरह बचकर भागा, लेकिन आरोपियों ने रास्ता रोककर दोबारा मारपीट की। चिल्लाने पर जुटी भीड़, मारने की दी धमकी पीड़ित के अनुसार उसने बचाव-बचाव का शोर किया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख आरोपी वहां से भाग निकले और जाते-जाते धमकी दी कि आज तो बच गया, आगे जान से मार देंगे। इसी दौरान उसका भाई संदीप भी मौके पर पहुंच गया, जिसने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल गोहाना में भर्ती कराया। गंभीर चोटें देखने के बाद डॉक्टरों ने सतीश को बीपीएस खानपुर कलां रेफर कर दिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 17 नवंबर को बरोदा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली,मौके पर जाँच अधिकारी को डॉक्टरों ने कुल 4 चोटों की पुष्टि की, जिनमें से कुछ के लिए ENT और ऑर्थो विशेषज्ञ की राय मांगी गई। सभी चोटें ब्लंट पाई गईं। बाद में पुलिस खानपुर कलां अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सतीश को बयान देने के लिए फिट घोषित किया। पुलिस ने शिकायत और MLR के आधार पर पुलिस ने धारा 190, 191(3), 126(2), 115(2), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:56 am

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जहां 5 की मौत, वहां से रिपोर्ट:तीन साल में 922 हादसे, 60 मौतें; 150 की स्पीड में दौड़ रही कार 50 फीट नीचे ऐसे गिरी

तारीख- 14 नवंबर... दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक कार तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। कार में सवार 5 लोग मुंबई की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 7 बजे रफ्तार 150 तक पहुंची और तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। कार कुछ मीटर तक लहराई और रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी। यह सब रतलाम के भीमपुरा गांव के पास हुआ। कुछ ही सेकेंड में कार माही नदी पर बने ब्रिज से 50 फीट नीचे खाई में थी। हादसे में सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 8 लेन हाईवे बनने के बाद यह पहला हादसा नहीं है। इस साल एक्सप्रेसवे पर 513 हादसे हुए हैं, जिनमें 39 लोगों की मौत हुई है। इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया। रोड किनारे, ब्रिज और नाले पर केवल लोहे की क्रैश (बेरिकेड्स) बनी है, जो हाई स्पीड वाहनों को रोकने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने यह समझने की कोशिश की कि आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई कैसे... भास्कर रिपोर्टर को हादसे के तीन प्रमुख कारण मिले। पहला- रोड का असामान्य ढलान। दूसरा- कार का तेज रफ्तार में होना। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसों का सबसे बड़ा कारण हाई स्पीड है। ज्यादातर दुर्घटनाओं में वाहन अपनी तय स्पीड लिमिट से काफी ज्यादा रफ्तार में थी। तेज रफ्तार के साथ जब रोड की ढलान जुड़ जाती है, तो एक्सप्रेसवे और खतरनाक हो जाता है। शुक्रवार को भी यही हुआ। रोड के ढलान और कार की स्पीड के कारण कार ओवरटेकिंग लेन से होते हुए नीचे उतर गई। कार लगभग 300 फीट तक पथरीले और असमान जगह से होते हुए 50 फीट की खाई में जा गिरी। जिस जगह से कार नीचे गई, वहां पौधे लगाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे और पत्थर मौजूद थे, जमीन भी ऊंची-नीची थी। इसके बावजूद कार रुकी नहीं और लोहे के क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए सीधे खाई में जा गिरी। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम नहींदैनिक भास्कर टीम ने रतलाम के धामनोद टोल से शुरू होने वाले 8 लेन मार्ग से लेकर रावटी थाना क्षेत्र के हादसे वाली जगह तक कुल 43 किमी का सफर तय किया। इस पूरे रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आए। 8 लेन हाईवे के किनारों पर केवल लोहे के पतरे वाले डिवाइडर (क्रैश बैरियर) लगे हैं। जहां नदी, नाले और ब्रिज आते हैं, वहां चारों ओर लोहे के क्रैश तो लगाए गए हैं, लेकिन ऊपर का हिस्सा पूरी तरह खुला है। इसी वजह से तेज स्पीड में बैलेंस बिगड़ते ही वाहन रोड से उतरकर सीधा नाले, ब्रिज या खाई में गिर जाते हैं। तीन साल में 60 लोगों की मौतदिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिलों से होकर गुजरता है। प्रदेश में इसकी शुरुआत 27 सितंबर 2023 से हुई थी। यह हिस्सा कुल 244 किलोमीटर का है। 8 लेन शुरू हुए अब तीन साल होने को आ गए हैं। इन तीन सालों में एक्सप्रेसवे पर छोटे-बड़े मिलाकर कुल 992 हादसे हुए। इनमें 60 लोगों की मौत हुई, जबकि 2044 लोग घायल हुए हैं। एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी मौतशुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे रतलाम जिले के रावटी थाना अंतर्गत भीमपुरा गांव के पास माही नदी ब्रिज के पहले कार महिंद्रा XUV 700 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी थी। हादसे का कारण कार की 150 की तेज स्पीड होने और ड्राइवर को झपकी लगने का कारण सामने आया था। हादसे में कार सवार मुंबई के कुर्ला के तीन और गुजरात के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह भी सभी यूपी के गोंडा में परिवार में शादी समारोह से लौटते हुए कानपुर से दिल्ली होकर मुंबई जा रहे थे। हादसे में रसूल अहमद (71), इनका बेटा अब्दुल खालिक (40), दुर्रेज (39), दानिश (34) और इनका बेटा मोइद्दीन (9) की मौत हुई है। दुर्रेज कार ड्राइव कर रहा था। स्पीड रिकॉर्ड होती है, लेकिन मॉनिटरिंग का अभाव दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि 8 लेन पर तेज रफ्तार की मॉनिटरिंग के लिए हर 10 किमी पर स्पीड गन लगाई गई है। इसके अलावा हर एक किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जो मध्यप्रदेश से गुजरने वाले 244 किमी के पूरे हिस्से को कवर करते हैं। जगह-जगह सड़क किनारे अलग-अलग वाहनों के लिए तय स्पीड लिमिट के फ्लैक्स और बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन इन व्यवस्थाओं का कोई वास्तविक पालन नहीं करता है। NHAI अधिकारियों के मुताबिक, स्पीड गन उन वाहनों की स्पीड ऑनलाइन रिकॉर्ड करती है, जो तय सीमा से ज्यादा रफ्तार में होते हैं। ऐसे वाहनों के नंबर ट्रैफिक पुलिस को भेजे जाते हैं और ऑनलाइन चालान गाड़ी नंबर के आधार पर जारी किए जाते हैं। कई बार वाहन दूसरे राज्यों के होने पर रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है, जिससे कार्रवाई समय पर नहीं हो पाती। 244 किमी के बीच 900 नदी-नाले8 लेन के इस 244 किमी लंबे हिस्से में करीब 900 नदी, नाले और छोटे-बड़े ब्रिज बने हुए हैं। NHAI के नॉर्म्स के अनुसार, इनके चारों तरफ लोहे के क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। हालांकि इनका ऊपरी हिस्सा खुला है। NHAI के अधिकारियों का दावा है कि 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक के वाहन इन क्रैश बैरियर से रुक सकते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि रफ्तार ज्यादा होने पर वाहन बैरियर से टकराने पर न केवल इन्हें तोड़कर निकल जाते हैं, बल्कि कई बार पलट भी जाते हैं। यही वजह है कि ढलान, ओवर-स्पीड और खुले हिस्सों की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारी बोले- वाहन चालक को भी समझना होगानेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के डायरेक्टर संदीप पाटीदार का कहना है कि 8 लेन पर स्पीड नियंत्रण के लिए जगह-जगह जागरूकता स्लाइड और संकेतक लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने वाले को भी यह समझना होगा कि हाई स्पीड कितनी खतरनाक हो सकती है। पाटीदार के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है और तय सीमा से अधिक स्पीड मिलने पर इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाती है। इसके आधार पर ऑनलाइन चालान जारी किए जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा को लेकर हाईवे, नदी, नाले और ब्रिज के हिस्सों को चारों तरफ से क्रैश बैरियर लगाकर कवर किया गया है। कार के लिए 120km/hr की स्पीड लिमिट एक महीने में तीन वाहन खाई में गिरेभास्कर टीम जब 8 लेन पर पलसोड़ी के पास पहुंची, तो नाले पर बने ब्रिज के बीचों-बीच लोहे की क्रैश बैरियर टूटी हुई मिली। उसी दौरान वहां से गुजर रहे पलसोड़ी गांव के युवक कालू ने बताया कि पलसोड़ी के पास आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। सिर्फ एक महीने में रोड के बीच बने इस ब्रिज से तीन वाहन खाई में उतर चुके हैं। कालू के मुताबिक इतने हादसों के बाद भी 8 लेन प्रबंधन ने अभी तक बीच का डिवाइडर ठीक नहीं किया है। हालांकि शुक्रवार को जिस जगह बड़ा हादसा हुआ था, वहां अगले ही दिन लोहे की रेलिंग (क्रैश) को सुधारकर जोड़ दिया गया। जगह-जगह बीच में कटे डिवाइडर8 लेन के किनारे कई गांव बसे हैं। ग्रामीणों ने अपनी आवाजाही आसान करने के लिए बीच-बीच में डिवाइडरों में खुद कट बना लिए हैं, जिनसे वे बाइक से सड़क पार करते हैं। शाम होते ही पशु भी 8 लेन पर आ जाते हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए और अवैध कटों को बंद करने के लिए 8 लेन प्रबंधन के पास कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। कई दुर्घटनाओं में बाइक सवार और सड़क पर घूमते पशु भी हादसों की बड़ी वजह बने हैं। 5 महीने में पांच बड़े हादसे... 28 मई 2025- गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे पर रतलाम जिले में पलट गई। हादसे में STF के दो जवानों की मौत हुई। इनमें 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी (बख्तियारपुर, पटना) और कॉन्स्टेबल विकास कुमार (जहानाबाद) शामिल थे। चार पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत इंदौर रेफर किया गया। बाद में बाकी तीन घायलों को भी इंदौर भेजा गया। 19 मई 2025- रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में TI अर्जुन सेमलिया (41) की कार पलट गई और डिवाइडर से टकराई। हादसे में उनकी पत्नी सविता (32), बेटी आराध्या (10) और बेटा विवान (5) घायल हुए। एयर बैलून खुलने से सभी की जान बच गई। गंभीर घावों के कारण सभी को रतलाम से इंदौर रेफर किया गया। 14 जून 2025- शिवगढ़ के पास 8-लेन एक्सप्रेसवे पर साइड में खड़े डंपर में पीछे से यूपी पासिंग कार घुसी। कार में रतलाम निवासी प्रद्युम्न (40), पत्नी पायल (38), बेटा अथर्व (20) और बेटी कामांक्षी (18) सवार थे। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार के गेट तोड़कर निकाला गया। सभी घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। हादसे में पत्नी पायल और बेटा अथर्व की मौत हो गई। 26 अप्रैल 2025- झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े पत्थर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में शिवपुरी जिले के करेरा निवासी सौरभ गुप्ता (39), पत्नी आकांक्षा (34), बेटा अयांश (8) और बेटी निर्विका (2) सवार थे। हादसे में बेटी आकांक्षा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी निर्विका की रतलाम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई। 30 मई 2025- मंदसौर निवासी जैन परिवार मिनी बस से गुजरात में जैन तीर्थों के दर्शन कर लौट रहा था। डीडीनगर थाना अंतर्गत हड़सर के पास रेत से भरे ट्राले के पीछे उनकी मिनी बस जा घुसी। हादसे में परिवार के 16 लोग घायल हुए।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:55 am

फतेहाबाद पुलिस ने डेढ़ माह बाद लिया संज्ञान:नपा ME की शिकायत पर FIR; गली उखाड़ने पर दी थी कंप्लेंट

फतेहाबाद जिले की भूना पुलिस ने नगरपालिका के एमई की शिकायत पर डेढ़ महीने बाद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की है। एमई ने भूना शहर में शांति निकेतन स्कूल वाली गली में इंटरलॉकिंग उखाड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दी थी। अब उनकी शिकायत के आधार पर शहरवासी अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 17 सितंबर को निरीक्षण किया था पुलिस को दी शिकायत में भूना नगरपालिका के पालिका अभियंता (एमई) नरेंद्र पवार ने 24 सितंबर को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उनके ऑफिस को शांति निकेतन स्कूल वाली गली में अशोक कुमार द्वारा ब्लॉक उखाड़ने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर 17 सितंबर की शाम को मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका कर्मचारी से उक्त व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद अशोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 सितंबर को एमई नरेंद्र पवार की ओर से भूना पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव (पीडीपीपी) एक्ट 1984 की धारा 3 के तहत जुर्म होना पाया गया है, इसलिए केस दर्ज कर आगामी तफतीश शुरू की गई है। आगामी जांच जारी- एसएचओ भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि भूना नगरपालिका के एमई नरेंद्र पवार की ओर से शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के बाद पीडीपीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, आगामी जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:55 am

सीएम ने कहा इलाज में सरकार करेगी मदद:जनता दर्शन में पहुंचे 200 से अधिक लोग, मिला समाधान का भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह जनता दर्शन में 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्हें समाधान का भरोसा दिया। परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए लोगों से कहा कि सरकार इसमें मदद करेगी। कई लोग जमीन से जुड़ी समस्याएं लेकर आए थे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उनपर कड़ी कार्रवाई करें। भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। ध्यान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए। एक महिला ने सीएम से कहा कि उसका पैसा किसी ने ले लिया है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उसका पैसा दिलवाएं। महराजगंज, कुशीनगर जिलों के फरियादी भी जनता दर्शन में पहुंचे थे। कई लोगों ने पुलिस से संबंधित शिकायतें लेकर आए थे। सीएम ने कहा कि सभी को न्याय मिलेगा। जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई दबंग किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें चॉकलेट भी दिया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:53 am

सीकर में रात को चलती ठंडी हवा:सूरज ढलते ही घरों में दुबक जाते लोग, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे

राजस्थान में सर्दी का तेज असर लगातार जारी है। उत्तरी बर्फीली हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ी है। सीकर में लगातार छठे दिन रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। आज सुबह तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार- अगले 72 घंटे न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन सर्द हवाओं का क्रम बना रहेगा। सर्दी से हर कोई प्रभावित होने लगा है। लोग सूरज ढलते ही घरों में दुबकने लगे हैं। लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। रात में चलती ठंडी हवाएंसीकर में पिछले 5 दिन से लगातार न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे है। सर्दी बढ़ने के साथ ही रात में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। सीकर के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर के न्यूनतम तापमान में 4 दिन तक लगातार गिरावट के बाद आज मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीती रात ठंडी हवाओं के कारण तेज सर्दी का दौर बना रहा। वेदर एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेखावाटी एरिया में उत्तरी बर्फीली हवाएं सक्रिय रहने के कारण तापमान फिलहाल स्थिर बना रहेगा। तेज सर्दी फिलहाल बनी रहेगी। अगले 72 घंटे शीतलहर से मामूली राहत मिलने की संभावना है। आज से न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार- पिछले एक सप्ताह से प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया जा रहा है। सीकर समेत आसपास के क्षेत्र में अगले 3 दिन तक सर्दी‌ से हल्की राहत मिल सकती है। लेकिन शुक्रवार से फिर तापमान घटेगा। फिलहाल न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। आसमान साफ रहने के कारण सर्दी का ये असर फिलहाल बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:53 am

हथिनी बांधवी ‘लल्ला’ को सिखा रही जंगल के गुर:पानी भरने से नहाने तक का प्रशिक्षण दे रही; बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी कर रहा निगरानी

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 वर्षीय हथिनी बांधवी ने 16 अक्टूबर को एक नर शावक को जन्म दिया था। शावक को फिलहाल ताला परिक्षेत्र के बठान कैंप में रखा गया है, जहां उसकी विशेष निगरानी की जा रही है। महावत, डॉक्टर और प्रबंधन लगातार उसकी सेहत और गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। कैंप में तैनात टीम रख रही दोनों का ध्यान कैंप में कर्मचारियों की टीम हथिनी बांधवी और उसके बच्चे के खाने-पीने से लेकर उनके व्यवहार तक की देखरेख कर रही है। डॉक्टरों की टीम हर दूसरे दिन कैंप पहुंचकर शावक की स्वास्थ्य जांच करती है। शावक अभी पूरी तरह स्वस्थ है और अक्सर अपनी मां के साथ कैंप के आसपास घूमते हुए नजर आता है। मां बांधवी सिखा रही जंगल में रहने के नियम हथिनी बांधवी अपने बच्चे को जंगल के गुर बड़े प्यार और धैर्य से सिखा रही है। वह सूंड से पानी भरना, घास उखाड़ना, नहाना और खुद खाना खाने का तरीका करके दिखाती है। छोटा शावक उसकी हर हरकत की नकल करते हुए सीख रहा है। बांधवी अपने बच्चे को कीचड़ और ज्यादा गहरे पानी में नहीं रहने देती और उसे हमेशा अपने पास रखती है। महावत बोले- ‘लल्ला’ सबका दुलारा महावत रामचरण ने बताया कि बांधवी को सुबह गणना के बाद जंगल में छोड़ा जाता है। उसे रोज 10 किलो आटे की रोटी और 1 किलो गुड़ दिया जाता है। बच्चे की सुरक्षा के लिए दो दूसरे हाथी भी लगाए गए हैं, जबकि अधिकारी और पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि शावक का नामकरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन कर्मचारी उसे प्यार से “लल्ला” कहकर बुलाते हैं। लल्ला बोलते ही वह पास आ जाता है। बहुत सुंदर बच्चा है और दिनभर खेलता रहता है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:51 am

जैसलमेर में रात को सर्दी, दिन में राहत:दिन का पारा 31 डिग्री पार, रात का 3 दिन से 12 पर स्थिर, धीरे धीरे बढ़ेगी ठंड

जैसलमेर में उत्तर भारत से चली बर्फीली हवाओं से सुबह-शाम सर्दी का असर तेज हो चुका है। पिछले 3 दिनों से रात का पारा 12 डिग्री पर स्थिर है। ऐसे में रात में सर्दी बढ़ चुकी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 19 डिग्री का अंतर रहा। उत्तर भारत से चल रही ठंडी हवाओं से सुबह- शाम में सर्दी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठण्ड का असर और भी तेज होगा। गर्म कपड़े निकले बाहर सोमवार को मौसम सुबह से ही साफ रहा। सुबह-सुबह ठिठुरन तेज रही। लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले। दोपहर में धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली। लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं ने फिर से ठिठुरा दिया। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। रात में ठण्ड, दिन में हल्की राहत जैसलमेर जिले में तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा रहा। जबकि रात का पारा सामान्य से 2.8 डिग्री कम दर्ज हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 19 डिग्री का अंतर रहा। उत्तर भारत से चल रही ठंडी हवाओं से सुबह- शाम में सर्दी बढ़ने लगी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:49 am

डीग पुलिस ने 10 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार:फर्जी सिम, मोबाइल बरामद; नौकरी और सेक्सटॉर्शन से करते थे ठगी

डीग जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जुरहरा और गोपालगढ़ पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर ठगी को अंजाम देते थे। वे फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नौकरी देने के विज्ञापन डालते थे और फॉर्म भरने की फीस के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे। इसके अलावा, वे सेक्सटॉर्शन के जरिए भी लोगों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे। डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गोपालगढ़ थाना अधिकारी को मुखबिर से पत्राली के जंगलों में कुछ साइबर ठगों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। गोपालगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 साइबर ठगों को पकड़ा। वहीं, जुरहरा पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 4 अन्य ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ठग अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इन्होंने कई राज्यों के भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे इस गिरोह से जुड़े और भी खुलासे होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:49 am

जुलाना SDM के पराली जलाने पर रोक के निर्देश:ग्राम सचिवों की बैठक, प्रभावी प्रबंधन पर जोर, फील्ड में रखें निगरानी

जींद जिले के जुलाना में एसडीएम होशियार सिंह ने अपने कार्यालय में पराली प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें क्षेत्र के सभी ग्राम सचिव और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाना और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना था। इस दौरान एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि पराली जलाने से आमजन, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से फील्ड में जाकर निगरानी करें। पराली जलाने की किसी भी घटना को तुरंत दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। गांव-गांव जाकर दें योजनाओं की जानकारी उन्होंने किसानों को पराली प्रबंधन के ऑप्शनल उपायों के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया। इन उपायों में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर और शैडो मैनेजमेंट जैसी तकनीक शामिल हैं। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को इन मशीनों के उपयोग और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दें। कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एसडीएम होशियार सिंह ने चेतावनी दी, कि इस कार्य में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को बेहतर तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया ताकि कोई चूक न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम सचिवों को अपने-अपने गांवों में सरपंचों, नंबरदारों और अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य पराली न जलाने के लिए सामूहिक जागरूकता अभियान चलाना है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:47 am

बैंक-कर्मचारियों पर फौजी की पत्नी से 15लाख ठगने का आरोप:मकान निर्माण के नाम पर फर्जी लोन, 4 पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली में एक फौजी की पत्नी के नाम पर धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये का लोन लेने और उसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक के चीफ मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केरल में तैनात फौजी पूनमचंद्र ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी। उनकी पत्नी के नाम पर 15 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लोन गारंटर बनाने के बहाने लिया गया था। पीड़ित पूनमचंद्र की तहरीर पर चीफ मैनेजर धर्मेंद्र यादव, बैंक मैनेजर लक्ष्मीकांत, हरिप्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह धोखाधड़ी फौजी के मकान निर्माण के नाम पर हुई थी। आरोपी हरिप्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह ने फौजी से इसी बहाने जान पहचान बढ़ाई थी। फौजी की पत्नी को गुमराह कर फर्जी तरीके से यह लोन लिया गया और 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। फौजी को इस ठगी की जानकारी तब हुई जब उन्हें लोन वसूली का नोटिस मिला। उनका मकान मिलएरिया थाना क्षेत्र के पीएसी के पास बन रहा था। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, डॉ. यशवीर सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर को जांच सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फौजी पूनमचंद्र ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इस मामले में गुहार लगाई थी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:46 am

कानपुर देहात में युवक ने की आत्महत्या:पत्नी की मौत से तनाव में था, गांव के बाहर आम के पेड़ से लगाई फांसी

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पातेपुर गांव में एक युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार सुबह की है। मृतक की पहचान पातेपुर निवासी सोहन लाल उर्फ पप्पू पुत्र बदलू के रूप में हुई है। उसने अंगोछे के सहारे आम के पेड़ से फांसी लगाई थी। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने लालपुर चौकी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि पप्पू कुछ दिन पहले अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद से मानसिक तनाव में था। इसी कारण वह शराब का अत्यधिक सेवन भी करने लगा था। आज सुबह वह शौच के लिए घर से निकला था और गांव के बाहर जाकर आम के पेड़ से फांसी लगा ली।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:46 am

चंदेरी में तेलुगू फिल्म ‘श्रीनिवास मंगापुरम’ की शूटिंग होगी:21 नवंबर से 13 दिन तक चलेगा, कई ऐतिहासिक स्थानों पर होगा फिल्मांकन

अशोकनगर जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से सजी चंदेरी में 21 नवंबर से तेलुगू फीचर फिल्म ‘श्रीनिवास मंगापुरम’ की शूटिंग शुरू होगी। यह शूटिंग 13 दिनों तक, यानी 3 दिसंबर तक चलेगा। फिल्म के लिए चंदेरी के कई प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है। इनमें मेन बाजार (सदर बाजार), गणेश मंदिर, राजारानी महल रोड, धुवयाना क्षेत्र, निजामुद्दीन चौराहा से धुवयाना रोड, बूढ़ी चंदेरी दिगंबर जैन मंदिर एवं मंदिर रोड, कुवरसाब हवेली, परमेश्वर तालाब, बिग डोर हाउस, मुख्य सड़क और वायपास रोड शामिल हैं। शूटिंग के दौरान इन जगहों पर स्थानीय लोगों और कलाकारों की हलचल देखने को मिलेगी। चंदेरी बनी फिल्ममेकर्स की पसंद हाल ही में यहां बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री-2’ की शूटिंग हुई थी, जिसके बाद चंदेरी सोशल मीडिया और यूट्यूब ब्लॉग्स में चर्चा में रही। देशभर से व्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर और पर्यटक महीनों तक यहां आते रहे, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिला। अब तेलुगू फिल्म की शूटिंग से एक बार फिर शहर में रौनक लौटने की उम्मीद है। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इससे पर्यटन, होटल व्यवसाय और रोजगार को सहारा मिलेगा। तस्वीरों में देखिए चंदेरी की खूबसूरती...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:46 am

दतिया में कंजर डेरों पर आबकारी का बड़ा छापा:15.37 लाख का गुड़ लहान और कच्ची शराब नष्ट की; जमीन में गाड़कर रखे थे ड्रम

दतिया में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने सोमवार शाम को बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कई कंजर डेरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में लगभग 15.37 लाख रुपए का गुड़ लहान, कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। गढ़ी कंजर डेरा: जमीन में गड़े मिले 8 ड्रमआबकारी टीम ने गढ़ी कंजर डेरा में दबिश दी। यहां जमीन में गड़े 8 ड्रम मिले, जिनमें लगभग 1600 किलोग्राम गुड़ लहान और 2 ड्रम कच्ची हाथ भट्टी मदिरा भरी थी। टीम ने इस पूरे जखीरे को मौके पर ही नष्ट कर दिया। दो महिलाओं से शराब जब्तइसी डेरे से सियारानी पत्नी राजकुमार कंजर से 11 बल्क लीटर और बालगंगा पत्नी रितिक कंजर से 9 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। अन्य डेरों पर भी दर्जनों ड्रम नष्ट किएइसके अलावा टीम ने बरगाये, गरगढ़ और नरगढ़ कंजर डेरों में भी कार्रवाई की। यहां भी जमीन के अंदर छिपे दर्जनों ड्रम बरामद हुए। इन ड्रमों को बाहर निकालना संभव न होने के कारण इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कुल इतनी हुई कार्रवाईअभियान के दौरान कुल 2400 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, 7600 किलोग्राम गुड़ लहान, 50 ड्रम और 2 मदिरा बनाने की मशीनें नष्ट की गईं। इसके अतिरिक्त, 20 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। 6 प्रकरण दर्ज किए गएइस पूरी कार्रवाई में आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें चार प्रकरण धारा 34(1) 'फ' और दो प्रकरण धारा 34(1) 'ए' के तहत शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:45 am

भीर में पुलिस चौकी और थाना बनाने की मांग:जनपद उपाध्यक्ष ने एसपी को दिया ज्ञापन; बोले- इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी

मऊगंज जिले के ग्राम भीर में पुलिस चौकी और थाना स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपाध्यक्ष जुल्फीलाल साकेत ने इस मांग को लेकर एसपी दिलीप सोनी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि भीर क्षेत्र में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी हो गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा और पुराने प्रस्ताव का हवाला उपाध्यक्ष साकेत ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज (बहुती) में आयोजित एक सभा के दौरान भीर में पुलिस चौकी और थाना खोलने की घोषणा की थी। इससे पहले तत्कालीन विधायक पंचूलाल प्रजापति ने भी इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी संबंधित विभागों से सुझाव मांगे थे। रामपुर में प्रस्तावित चौकी पर आपत्ति जुल्फीलाल साकेत ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी और थाना को ग्राम रामपुर में स्थापित करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर घने जंगल और निर्जन इलाके में है, जबकि भीर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है। उनका कहना है कि ऐसे स्थान पर चौकी बनाने से ग्रामीणों को त्वरित पुलिस सहायता नहीं मिल सकेगी। ग्रामीणों की मांग- चौकी भीर में ही बने साकेत ने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार चौकी और थाना भीर में ही स्थापित किए जाएं। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी समय रहते नियंत्रण पाया जा सकेगा। एसपी बोले- मामले की समीक्षा की जाएगी ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:45 am

ललितपुर में ई-रिक्शा चालक का शव पेड़ पर लटका मिला:परिजनों ने कर्ज और आर्थिक तंगी से आत्महत्या की आशंका जताई

ललितपुर जिले के बिरधा कस्बे में मंगलवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है। बिरधा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला डूडा कुज्ज़ा निवासी 42 वर्षीय बबलू कुशवाहा पुत्र पूरन का शव गांव के बाहर एक खेत में महुआ के पेड़ पर लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक बबलू कुशवाहा खेती-किसानी के साथ-साथ ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार ने यह भी बताया कि बबलू आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उस पर काफी कर्ज था। वह सोमवार रात को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:44 am

बर्खास्त इंस्पेक्टर आशीष को मृतक आश्रित में मिली नौकरी:मृतक आश्रित से नौकरी मिली; कानपुर के अखिलेश दुबे सिंडीकेट के लिए कर रहा था काम

कानपुर के अखिलेश दुबे के करीबी बर्खास्त इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी की जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आशीष ने बर्रा में ही रहकर अपनी स्कूलिंग की और ग्रेजुएशन किया। इसके बाद मृतक आश्रित में पिता की जगह दरोगा की नौकरी मिल गई। इसी दौरान अखिलेश दुबे सिंडीकेट से जुड़ गया और फिर प्राइम थानों को चार्ज मिलता चला गया। पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ऑपरेशन महाकाल चलाकर अखिलेश दुबे को जेल भेजा तो आशीष द्विवेदी का भी कच्चा चिट्‌ठा खुल गया। वह पुलिस कमिश्नर का पीआरओ रहते हुए अखिलेश दुबे के लिए काम कर रहा था। खुलासा होने के बाद तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने इसे सस्पेंड करके जांच शुरू की और अब इसे बर्खास्त कर दिया गया। आशीष द्विवेदी के कानपुर में पहले थाने के चार्ज से लेकर बर्खास्तगी तक की पढ़िए रिपोर्ट…। दुबे सिंडीकेट से जुड़ते ही एक के बाद एक मिले बड़े थाने का मिला चार्ज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी 2010 के दरोगा हैं। वह जालौन के रहने वाले हैं। उन्हें पिता की जगह मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिली थी। आशीष ने मुरादाबाद पीटीसी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की। इसके बाद जुगाड़ से कानपुर में ही अपनी तैनाती करा ली। आशीष कानपुर के बर्रा 2 में ही परिवार के साथ रहता था। उसने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई गोविंद नगर के श्रीमुनि हिन्दू इंटर कॉलेज से की। इसके बाद डीबीएस कॉलेज गोविंद नगर से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इस दौरान वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय था, इसके चलते उसका पहले से कानपुर में नेटवर्क बना हुआ था। इधर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होते ही पिता की जगह मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिल गई। कानपुर में तैनाती मिलने के बाद आशीष ने जुगाड़ से सबसे पहले मलाईदार नवाबगंज थाना फिर गोविंद नगर और फजलगंज थाने का चार्ज मिला। एक के बाद एक तीन बड़े थानों का चार्ज मिलने के बाद आशीष अखिलेश दुबे सिंडीकेट से जुड़ गया। कानपुर हर बड़ा और रसूखदार आदमी आशीष के संपर्क में आ गया। क्योंकि आशीष पहले से ही कानपुर में रहने के दौरान यहां के चप्पे-चप्पे और प्रभावशाली लोगों से वाकिफ था। उसे अपना नेटवर्क खड़ा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। आशीष ने कानून और नियमों को ताक पर रखकर थानेदार की। यही वजह रही कि उसे एक के बाद एक 6 से ज्यादा मिसकंडक्ट मिलीं। इसके बाद अफसरों के रडार पर आ गया। पूर्व पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन महाकाल चलाया तो उसका अखिलेश दुबे से कनेक्शन सामने आया और उसे सस्पेंड करके जांच बैठा दी गई। अब जांच पूरी होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़िए कैसे खुला इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी का कच्चा चिट्‌ठा कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन महाकाल शुरू किया और अखिलेश दुबे को अरेस्ट करके जेल भेजा था। अखिलेश दुबे की जांच के दौरान सामने आया कि आशीष द्विवेदी जेल में बंद अखिलेश दुबे के सिंडीकेट से जुड़ा था और उसके लिए काम करता था। यहां तक की जब अखिलेश दुबे के खिलाफ तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच शुरू की तो पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जन शिकायत प्रकोष्ठ में रहते हुए एक-एक सूचनाएं दुबे तक पहुंचाता था। अखिलेश दुबे के कास्मोजिन बार में छापेमारी से पहले सूचना लीक हुई तो आशीष पर पुलिस अफसरों के शक की सुई घूमी। इसके बाद जांच में वह फंस गया। इसके बाद भाजपा नेता रवि सतीजा ने अखिलेश दुबे और उसके साथियों के खिलाफ अगस्त 2025 में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने अखिलेश दुबे पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। रवि सतीजा ने ही बताया था कि जब वह अखिलेश दुबे के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी उन्हें अखिलेश दुबे के पास ले गया। वहां अखिलेश दुबे ने कहा कि एसआईटी के पास मामला नहीं पहुंचना चाहिए, वरना जीवन भर जेल में ही रहोगे। हालांकि, बाद में भाजपा नेता पुलिस कमिश्नर से मिले, लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया कि ऐसे मामलों में जांच होने दीजिए। इसके बाद जब एसआईटी ने जांच की तो अखिलेश दुबे समेत अन्य आरोपी दोषी निकले। एसआईटी ने अखिलेश व उसके सहयोगी लवी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वह तब से गैर हाजिर हो गया। इन मामलों में भी आशीष पर लगे आरोप 1. थाने में रखे हुए ट्रांसफॉर्मर बेच डाले एक IPS का आशीर्वाद होने के कारण मां-बेटी की पिटाई के मामले में आशीष द्विवेदी पर कार्रवाई के नाम पर उसे नवाबगंज थाने से हटाकर फजलगंज थाने का चार्ज दे दिया गया। इसके बाद भी इंस्पेक्टर के कारनामे जारी रहे। यहां चोरी के ट्रांlफार्मर पकड़े गए थे, माल बरामद कर इन ट्रांसफार्मर को थाने में रखा गया था। आशीष ने इंस्पेक्टर रहते हुए इन ट्रांसफॉर्मर को थाने से ही एक कंपनी को बेच दिया और आरोपियों को भी कानून को ताक पर रखकर राहत दी थी। मामले में आशीष का नाम आया लेकिन जुगाड़ के चलते वह किसी बड़ी कार्रवाई से फिर बच गया। 2. इंस्पेक्टर की प्रताड़ना से महिला ने किया था सुसाइड मई 2022 में नवाबगंज के रहने वाले कारोबारी के घर चोरी हुई। शक के आधार पर आशीष उन्नाव की रहने वाली नौकरानी और उसकी बेटी को ले आए। जबकि मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। अवैध हिरासत में रखकर आशीष ने मां-बेटी इतना धमकाया कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। 9 मई 2022 को सुबह आशा ज्योति केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) के टॉयलेट में फांसी लगाकर जान दे दी। नए कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले की जांच कराई तो आशीष महिला और उसकी बेटी को अवैध तरीके से हिरासत में रखने और प्रताड़ित करने का दोषी पाया गया। अब पढ़िए अखिलेश दुबे के बारे में, जिसका करीबी था इंस्पेक्टर आशीष अब जानिए अखिलेश दुबे के बारे में... एक ऐसा वकील, जिसने कभी कोर्ट में नहीं की बहस अखिलेश दुबे एक ऐसा वकील है, जिसने कभी कोर्ट में खड़े होकर किसी केस में बहस नहीं की। उसके दरबार में खुद की कोर्ट लगती थी और दुबे ही फैसला सुनाता था। वह सिर्फ अपने दफ्तर में बैठकर पुलिस अफसरों के लिए उनकी जांचों की लिखा-पढ़ी करता था। बड़े-बड़े केस की लिखा-पढ़ी दुबे के दफ्तर में होती थी। इसी का फायदा उठाकर वह लोगों के नाम निकालने और जोड़ने का काम करता था। इसी डर की वजह से बीते 3 दशक से उसकी कानपुर में बादशाहत कायम थी। कोई उससे मोर्चा लेने की स्थिति में नहीं था। काले कारनामों को छिपाने के लिए शुरू किया था न्यूज चैनलअखिलेश दुबे ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक न्यूज चैनल शुरू किया था। इसके बाद वकीलों का सिंडीकेट बनाया। फिर इसमें कई पुलिस अफसरों को शामिल किया। कानपुर में स्कूल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल और जमीनों के कारोबार में बड़े-बड़े बिल्डर उसके साथ जुड़ते चले गए। दुबे का सिंडीकेट इतना मजबूत था कि उसकी बिल्डिंग पर केडीए से लेकर कोई भी विभाग आपत्ति नहीं करता था। कमिश्नर का दफ्तर हो या डीएम ऑफिस, केडीए, नगर निगम और पुलिस महकमे से लेकर हर विभाग में उसका मजबूत सिंडीकेट फैला था। उसके एक आदेश पर बड़े से बड़ा काम हो जाता था। मेरठ से भागकर आया था कानपुर अखिलेश दुबे मूलरूप से कन्नौज के गुरसहायगंज का रहने वाला है। उसके पिता सेंट्रल एक्साइज में कॉन्स्टेबल थे। मेरठ में तैनात थे। वहां रहने के दौरान अखिलेश दुबे की सुनील भाटी गैंग से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वह भागकर कानपुर आ गया। बात 1985 की है। अखिलेश दुबे किदवई नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। दीप सिनेमा के बाहर साइकिल स्टैंड चलाता था। इस दौरान मादक पदार्थ तस्कर मिश्री जायसवाल की पुड़िया (मादक पदार्थ) बेचने लगा। धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। ------------------------------ये खबर भी पढ़ें2 दरोगा...2 बैंक मैनेजर से शादी रचाने वाली दुल्हन अरेस्ट:कानपुर में 10 खातों में मिले 8 करोड़, पुलिस अफसरों से भी हुआ लेन-देन 12 लोगों को फंसाया, 4 शादी की...पहले 2 बैंक मैनेजर, फिर 2 दरोगा दूल्हे बने...खाते में 8 करोड़ रुपए...यह कहानी है कानपुर की एक दुल्हन की। जिसका मकसद शादी के जाल में लोगों को फंसाकर रुपए ऐंठना ही है। इस लुटेरी दुल्हन को कानपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:44 am

दिल्ली ब्लास्ट की पड़ताल में लखनऊ हॉटस्पॉट:ATS की जांच अयोध्या पहुंची; डॉ. शाहीन के भाई परवेज के हर नेटवर्क की कर रही पड़ताल

दिल्ली में हुए आतंकी हमले की जांच अब यूपी तक गहराई में पहुंच गई है। एनआईए और यूपी एटीएस की संयुक्त टीमों ने लखनऊ में जैश-ए-मोहम्मद के संभावित नेटवर्क की कड़ियां खंगालनी शुरू कर दी हैं। वहीं, मंगलवार सुबह से ED अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, यूपी समेत 30 जगह पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज से जुड़े ठिकानों से बरामद दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने जांच एजेंसियों को कई अहम सुराग दिए हैं, जिसके बाद कश्मीर कनेक्शन की पड़ताल भी तेज कर दी गई है। लखनऊ में NIA के बाद ED ने तेज की जांच दिल्ली आतंकी हमले के बाद पहली बार लखनऊ का लिंक सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। NIA की टीम ने लालबाग और मड़ियांव स्थित उन दोनों आवासों से मिले दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, जहां से डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले थे। सूत्र बताते हैं कि कई फाइलें और डेटा ऐसे मिले हैं जिनके आधार पर एजेंसियां नए सिरे से नेटवर्क को डिकोड कर रही हैं। अयोध्या में पढ़ाई और इंटर्नशिप की भी जांच सूत्र बताते हैं कि डॉ. परवेज की पढ़ाई और इंटर्नशिप के वर्षों की भी डिटेल जांच की जा रही है। इसके लिए NIA की एक टीम जल्द ही अयोध्या जाएगी, जहां परवेज ने कुछ समय मेडिकल इंटर्नशिप की थी। वहां के हॉस्पिटल रिकॉर्ड, साथी डॉक्टरों और छात्रों से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह समझा जा सके कि कहीं उसी दौरान किसी संदिग्ध संगठन से संपर्क तो नहीं जुड़ा। ATS ने 50 से अधिक लोगों से पूछताछ ATS अब तक शाहीन और परवेज के 50 से अधिक करीबियों से पूछताछ कर चुकी है। टीम यह समझने की कोशिश कर रही है कि दोनों के संपर्क में कौन-कौन लोग सक्रिय थे और किसके जरिए कश्मीर से संपर्क संभव हुआ। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। जांच टीमों का फोकस फिलहाल उन लोगों पर है जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शाहीन और परवेज के साथ यात्रा, पढ़ाई, या पेशेवर गतिविधियों में भाग लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मांगी रिपोर्ट जांच के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से डॉ. परवेज के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड ड्राइव की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लखनऊ से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फोरेंसिक जांच भी तेज कर दी गई है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इन डिवाइसों में मिले चैट, कॉल रिकॉर्ड और फाइलें कई कड़ियों को जोड़ सकती हैं, खासकर इस बात पर कि दिल्ली हमले की योजना में यूपी नेटवर्क की क्या भूमिका थी। सहारनपुर RTO में गाड़ियों की तलाश जांच सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डेटा तक सीमित नहीं है। एटीएस की एक टीम सहारनपुर RTO भी पहुंची है, जहां संदिग्ध वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एजेंसियों को आशंका है कि अमोनियम नाइट्रेट या अन्य फर्टिलाइजर की अवैध सप्लाई में वाहन नेटवर्क का हिस्सा रहा हो सकता है। इसी आधार पर कई पुराने रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर एंट्री भी खंगाली जा रही हैं। जांच एजेंसियां हर लिंक खंगालने में जुटीं दिल्ली हमले के बाद एजेंसियां इस केस में किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहतीं। हर कड़ी चाहे वह ऑनलाइन हो, वित्तीय हो, ट्रैवल हो या सोशल नेटवर्क को अलग-अलग टीमों द्वारा जांचा जा रहा है। शुरुआती जांच में भले किसी पर सीधी कार्रवाई नहीं हुई हो, लेकिन एजेंसियां मानकर चल रही हैं कि यूपी नेटवर्क इस हमले की बड़ी परतों को खोल सकता है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:43 am

बलरामपुर के पीएचसी कौवापुर में एएनएम से अभद्रता के आरोप:चिकित्साधिकारी हटाए गए, तीन सदस्यीय समिति जांच में जुटी

बलरामपुर जनपद के पीएचसी कौवापुर में एक एएनएम ने चिकित्साधिकारी पर अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए चिकित्साधिकारी को पद से हटा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। एएनएम की शिकायत के अनुसार, यह घटना 13 नवंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। उस समय एएनएम लेबर रूम में एक प्रसूता का उपचार कर रही थीं। आरोप है कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय सिंह गौतम कथित तौर पर शराब के नशे में वहां पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि विरोध करने पर डॉ. गौतम ने एएनएम को नौकरी से निकालने की धमकी दी। एएनएम ने इस संबंध में महराजगंज तराई थाने में भी तहरीर दी है। दूसरी ओर, डॉ. जय सिंह गौतम ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि एएनएम लेबर रूम में तीमारदार से पैसे मांग रही थीं, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। डॉ. गौतम के अनुसार, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और उन्हें बेबुनियाद आरोपों में फंसाया जा रहा है। जांच समिति में शामिल एसीएमओ और तुलसीपुर सीएचसी अधीक्षक ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने तक डॉ. जय सिंह गौतम को पीएचसी कौवापुर से हटा दिया गया है। सीएमओ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:42 am

बीच राह लोगों को हथियार दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार:रौब जमाने राहगीरों को धमका रहा था, भिलाई पुलिस की पट्रोलिंग टीम ने पकड़ा

दुर्ग जिले के भिलाई में चाकू लेकर आम नागरिकों को डराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। 17 नवंबर की शाम पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। शहर में प्रतिबंधित हथियारों चाकू झुरी, तलवार, कटर आदि के उपयोग से जुड़े अपराधों में वृद्धि को देखते हुए पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग व अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नहर पार फैक्ट्री जाने वाले रोड, एकता नगर के पास हथियार लहराते हुए लोगों में भय फैला रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराता नजर आया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान यश गुप्ता (19 वर्ष), निवासी पुरानी भिलाई के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार चाकू जब्त किया। राहगीरों को डरा रहा था आरोपी पुलिस जांच में पाया गया कि युवक द्वारा प्रतिबंधित हथियार का खुलेआम प्रदर्शन कर राहगीरों को डरा-धमका रहा था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। लगातार हो रही है चाकूबाजी की घटनाएं थाना पुरानी भिलाई पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में हथियारबंदी रोकने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आगे भी इसी तरह की सघन कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि इन दिनों जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस तरह के असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:42 am

शराब घोटाला...लखमा की जांच में देरी पर सवाल:SC ने ED से पूछा- कवासी के खिलाफ कौन सी जांच बाकी, इन्वेस्टिगेशन अफसर एफिडेविट में बताए

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा कि ऐसी कौन-सी जांच बची है, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस जांच को पूरा करने के लिए कितने समय की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ED से पूछा कि एक तरफ कहते हो कि शराब घोटाले के आरोपियों को बेल नहीं देनी है, दूसरी तरफ कहते हो कि हम जांच कर रहे हैं। तो ऐसी कौन-सी जांच है, जो अभी तक चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ED को आदेश दिया है कि जांच अधिकारी अपना पर्सनल एफिडेविट दाखिल करें, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ अभी कौन-सी जांच चल रही है। इस जांच को पूरा करने के लिए कितने समय की जरूरत है। ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था, फिर EOW ने भी गिरफ्तारी की। कवासी लखमा 10 महीने से जेल में बंद हैं। लखमा की तबीयत बिगड़ गई है। कांग्रेस ने कहा कि जल्द से जल्द कवासी लखमा का इलाज कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों की सुरक्षा स्थायी की वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को पहले दी गई अंतरिम गिरफ्तारी सुरक्षा को स्थायी कर दिया। कोर्ट ने यह आदेश उन मामलों की सुनवाई के दौरान दिया, जिनमें अधिकारियों पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमल्या बागची की पीठ ने यह फैसला सीनियर एडवोकेट एस. नागमुथु और सिद्धार्थ अग्रवाल (याचिकाकर्ताओं की ओर से) और सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी और एएसजी एस.डी. संजय (राज्य और ED की ओर से) की दलीलें सुनने के बाद सुनाया। अब जानिए क्यों हुई कवासी लखमा की गिरफ्तारी ? ED का आरोप है कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वहीं, शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कवासी लखमा के इशारे पर छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई। ED का दावा है कि लखमा को आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया। कमीशन के पैसे से बेटे का घर बना, कांग्रेस भवन निर्माण भी ED के वकील सौरभ पांडेय ने कोर्ट में बताया था कि 3 साल शराब घोटाला चला। लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। इस दौरान 36 महीने में लखमा को 72 करोड़ रुपए मिले। ये राशि उनके बेटे हरीश कवासी के घर के निर्माण और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण में लगे। ED ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। शराब सिंडिकेट के लोगों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई भरी गई। नेता, कारोबारी और अधिकारियों ने जमकर अवैध कमाई की। क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। A, B और C कैटेगरी में बांटकर किया गया घोटाला A: डिस्टलरी संचालकों से कमीशन 2019 में डिस्टलरी संचालकों से प्रति पेटी 75 रुपए और बाद के सालों में 100 रुपए कमीशन लिया जाता था। कमीशन को देने में डिस्टलरी संचालकों को नुकसान ना हो, इसलिए नए टेंडर में शराब की कीमतों को बढ़ाया गया। साथ ही फर्म में सामान खरीदी करने के लिए ओवर बिलिंग करने की राहत दी गई। B: नकली होलोग्राम वाली शराब को सरकारी दुकानों से बिकवाना डिस्टलरी मालिक से ज्यादा शराब बनवाई। नकली होलोग्राम लगाकर सरकारी दुकानों से बिक्री करवाई गई। नकली होलोग्राम मिलने में आसानी हो, इसलिए एपी त्रिपाठी के माध्यम से होलोग्राम सप्लायर विधु गुप्ता को तैयार किया गया। होलोग्राम के साथ ही शराब की खाली बोतल की जरूरत थी। खाली बोतल डिस्टलरी पहुंचाने की जिम्मेदारी अरविंद सिंह और उसके भतीजे अमित सिंह को दी गई। खाली बोतल पहुंचाने के अलावा अरविंद सिंह और अमित सिंह को नकली होलोग्राम वाली शराब के परिवहन की जिम्मेदारी भी मिली। सिंडिकेट में दुकान में काम करने वाले और आबकारी अधिकारियों को शामिल करने की जिम्मेदारी एपी त्रिपाठी को सिंडिकेट के कोर ग्रुप के सदस्यों ने दी। शराब बेचने के लिए प्रदेश के 15 जिले शॉर्ट लिस्टेड किए गए शराब बेचने के लिए प्रदेश के 15 जिलों को चुना गया। शराब खपाने का रिकॉर्ड सरकारी कागजों में ना चढ़ाने की नसीहत दुकान संचालकों को दी गई। डुप्लीकेट होलोग्राम वाली शराब बिना शुल्क अदा किए दुकानों तक पहुंचाई गई। इसकी एमआरपी सिंडिकेट के सदस्यों ने शुरुआत में प्रति पेटी 2880 रुपए रखी थी। इनकी खपत शुरू हुई, तो सिंडिकेट के सदस्यों ने इसकी कीमत 3840 रुपए कर दी। डिस्टलरी मालिकों को शराब सप्लाई करने पर शुरुआत में प्रति पेटी 560 रुपए दिया जाता था, जो बाद में 600 रुपए कर दिया गया था। ACB को जांच के दौरान साक्ष्य मिला है कि सिंडिकेट के सदस्यों ने दुकान कर्मचारियों और आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से 40 लाख पेटी से अधिकारी शराब बेची है। C: डिस्टलरीज की सप्लाई एरिया को कम/ज्यादा कर अवैध धन उगाही करना देशी शराब को CSMCL के दुकानों से बिक्री करने के लिए डिस्टलरीज के सप्लाई एरिया को सिंडिकेट ने 8 जोन में विभाजित किया। इन 8 जोन में हर डिस्टलरी का जोन निर्धारित होता था। 2019 में सिंडिकेट की ओर से टेंडर में नई सप्लाई जोन का निर्धारण प्रतिवर्ष कमीशन के आधार पर किया जाने लगा। एपी त्रिपाठी ने सिंडिकेट को शराब बिक्री का जोन अनुसार विश्लेषण मुहैया कराया था, ताकि क्षेत्र को कम-ज्यादा करके पैसा वसूल किया जा सके। इस प्रक्रिया को करके सिंडिकेट डिस्टलरी से कमीशन लेने लगा। EOW के अधिकारियों को जांच के दौरान साक्ष्य मिले हैं कि तीन वित्तीय वर्ष में देशी शराब की सप्लाई के लिए डिस्टलरीज ने 52 करोड़ रुपए पार्ट C के तौर पर सिंडिकेट को दिया है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:42 am

रायबरेली में पानी विवाद, 6 से अधिक घायल:लाठी-डंडों से मारपीट, सभी जिला अस्पताल में भर्ती

रायबरेली में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बड़ोखर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुलिहामऊ गांव का है। दल बहादुर (पुत्र साधुराम), शिव शंकर (पुत्र रामकमल), रवि शंकर (पुत्र लक्ष्मी रतन) और लक्ष्मी रतन (पुत्र देवनाथ) के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। शुरुआत में हुई कहासुनी जल्द ही लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों के इस्तेमाल तक पहुंच गई, जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे, और आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:42 am

बेटी के ससुराल में प्रोग्राम, पिता की मौत:कोटा-उदयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर; नेत्रदान करवाया

बेटी के ससुराल जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोटा-उदयपुर हाईवे पर पीछे से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उनके साथ छोटी बेटी भी थी। घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पिता ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सहमति से उनका नेत्रदान करवाया है। घटना सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे की हैं। डाबी थाना हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया- न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से हादसे की सूचना मिली थी, जिसमें सत्यनारायण शर्मा (54) निवासी कनवास थाना क्षेत्र के डोटी गांव की मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बड़ी बेटी के ससुराल जा रहे थेपड़ोसी वर्धमान जैन ने बताया- सत्यनारायण शर्मा के चार बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी डाबी थाना क्षेत्र के बड़पु में हुई है। बड़ी बेटी के ससुराल में जामणा (आठवें) का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने वे सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब बाइक से निकले थे। वे अपने साथ छोटी बेटी को लेकर गए थे। कोटा-उदयपुर हाईवे पर धनेश्वर-डाबी के बीच पेट्रोल पंप के पास पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिरे, जिससे सिर पर चोट लगी। छोटी बेटी के हल्की चोट लगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:38 am

सोहना पुलिस ने लापता 8 वर्षीय छात्रा को ढूंढा:स्कूल से नहीं लौटी घर; सहेली के घर खेलते-खेलते सो गई, 4 घंटे दौड़े पुलिस-परिजन

गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ वर्षीय छात्रा को मात्र चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा स्कूल से घर लौटते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायतघटना की जानकारी मिलते ही परिजन सोहना पुलिस चौकी पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही चौकी इंचार्ज राजवीर ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से मिला सुरागपुलिस टीम ने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लगातार प्रयासों के बाद लगभग तीन घंटे के भीतर बच्ची का सुराग मिल गया। उसे सोहना के ठाकुर वाड़ा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। सहेली के घर खेलते-खेलते सो गई थी बच्चीजांच में सामने आया कि स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा अपनी एक सहेली के घर चली गई थी। वह वहीं खेलते-खेलते सो गई थी, जिसके कारण वह समय पर घर नहीं लौट सकी। मां ने दी थी पुलिस को सूचनालापता बच्ची की मां दीपिका, जो ठाकुर वाड़ा क्षेत्र में रहती हैं और अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनकी बेटी परी गणेश गणपति स्कूल में पढ़ती है। परी के विद्यालय से छुट्टी के बाद घर न पहुंचने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस की तत्परता से परिजनों ने जताया आभारसोहना पुलिस की तत्परता और सक्रियता से बच्ची को सुरक्षित ढूंढकर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:38 am

राज्यस्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता के लिए चयन आज:29 नवंबर से बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

पाली जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सलेक्शन के लिए मंगलवार को ट्रायल का आयोजन किया रहा है। जो शहर के जनता कॉलोनी सुचाई क्रिकेट अकादमी में शाम चार बजे से होंगे।एसोसिएशन के अध्यक्ष इकबाल भाटी ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पाली जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। चयन ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए विक्रांत प्रजापत से संपर्क किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस साल राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता पाली जिला द्वारा आयोजित की जा रही है, जो कि पाली के बांगड़ कॉलेज मैदान में 29–30 नवंबर एवं 01 दिसंबर को संपन्न होगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसोसिएशन के सचिव जावेद मोतिवाला, कोषाध्यक्ष राजेश मेवाड़ा, इमरान टांक, इरफ़ान, महेंद्र परिहार, अनीस मारवाड़, हितेश गेहलोत, मेहबूब, चढ़वा, तुफैल आलम, नादिर हुसैन, हमीदुद्दीन, अनवर, रिज़वान अहमद, निक्की सहित पूरी टीम जुटी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:36 am

भिंड कलेक्टर को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार:दंदरौआ मंदिर जमीन मामले में 'झूठा शपथ पत्र' देने पर भड़के जज, माफी ठुकराई

ग्वालियर हाईकोर्ट ने दंदरौआ सरकार मंदिर ट्रस्ट से जुड़े जमीन विवाद में भिंड कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा को कड़ी फटकार लगाई है। कलेक्टर पर कोर्ट में झूठा शपथ पत्र देने और संभागायुक्त (कमिश्नर) से जुड़े तथ्यों को छुपाने का आरोप है। सुनवाई के दौरान जब कलेक्टर मीणा ने बिना शर्त माफी मांगी, तो कोर्ट ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह एक गंभीर मामला है। दंदरौआ मंदिर के सामने स्थित जमीन ट्रस्ट को आवंटित है। राजस्व रिकॉर्ड में इस जमीन के दस्तावेजों से शासन का नाम हटा दिया गया था। इस गलती के सामने आने के बाद तत्कालीन तहसीलदार राजनारायण खरे को निलंबित किया जा चुका है। कलेक्टर ने यहां दी गलत जानकारीमामले की जांच एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा को सौंपी गई थी, जिन्होंने रिपोर्ट देने में लगभग 9 महीने लगा दिए, जिस पर कोर्ट पहले ही नाराजगी जता चुका है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने 10 नवंबर की सुनवाई में शपथ पत्र देकर कहा कि 11 अप्रैल 2025 को ही प्रस्ताव संभागायुक्त कार्यालय भेज दिया गया था और मामला वहां लंबित है। कलेक्टर ने छुपाए थे संभागायुक्त के पत्रलेकिन बाद में यह बात सामने आई कि संभागायुक्त ने मई और जुलाई में कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा था कि प्रस्ताव अधूरी जानकारी के साथ भेजा गया है। कलेक्टर ने इन पत्रों का उल्लेख कोर्ट में नहीं किया। इसी तथ्य को छुपाने पर कोर्ट ने कलेक्टर पर कड़ा रुख अपनाया। कोर्ट ने माफी ठुकराई, कहा- ये गंभीर हैसुनवाई के दौरान जब कलेक्टर मीणा ने बिना शर्त माफी मांगी तो कोर्ट ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जज ने स्पष्ट कहा- “आपने संभागायुक्त पर आरोप लगाए हैं, इससे हमें कोई मतलब नहीं। आपने कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दिया है, यही गंभीर है।” एसडीएम ने भी मांगी माफीकलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन कोर्ट ने लिखित रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि तथ्य अदालत में गलत तरीके से प्रस्तुत किए गए। इस मामले में जांच अधिकारी एसडीएम नवनीत शर्मा ने भी अदालत में बिना शर्त माफी मांगी। कोर्ट ने उनकी माफी को रिकॉर्ड पर ले लिया, लेकिन कलेक्टर के मामले में कहा कि “यह गलती माफी से नहीं, तथ्यात्मक जवाब से ठीक होगी।”

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:34 am

रील बनाने के दौरान हाथ में लगी गोली:सतना में विरोधी को फंसाने गढ़ी फर्जी कहानी, 3 साथी गिरफ्तार

सतना के नागौद गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चार दिन पहले हुए इस मामले में घायल युवक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक को रील बनाने के दौरान गोली लगी थी और उसने विरोधी को फंसाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ी थी। यह घटना 14 नवंबर की शाम को सामने आई थी। समीर (22) के बाएं हाथ में गोली लगी थी। समीर ने पुरानी रंजिश के चलते निशांत सिंह और उसके दो साथियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की और निशांत की तलाश की, तो पता चला कि वह कई महीनों से पुणे में रहकर काम कर रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस का शक समीर पर गहराया। अस्पताल में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर समीर ने पूरी सच्चाई बता दी। वीडियो बनाने के दौरान लगी गोली आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह अपने दोस्तों संजय (25), हिमांशु उर्फ मत्ते (21) और प्रदीप (24) के साथ नागौद में गांजा पीने के बाद प्रदीप की कार से घूम रहा था। इसी दौरान स्नैपचैट पर वीडियो बनाने के लिए उसने लोडेड कट्टा निकाला, तभी अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। तीनों गिरफ्तार, कार जब्त गोली चलने के बाद समीर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर निशांत को फंसाने की योजना बनाई और पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाई। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर धारा 196, 126(2), 109(1), 351(3), 3(5), बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु, संजय और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 17 लाख रुपए कीमत की कार को भी जब्त किया गया है। मुख्य आरोपी समीर अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:33 am

नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की जेल:दोस्त के साथ बहला-फुसलाकर लेकर गया था; कोर्ट ने कहा- यौन अपराधों में कठोर दंड जरूरी

अलवर में 15 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई है। 47 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित भी किया गया है। विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम संख्या-4) हिमांकनी गौड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा- पोक्सो अधिनियम का उद्देश्य बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा देना है। ऐसे मामलों में कठोर दंड समाज को चेतावनी देने के लिए आवश्यक है। कोर्ट ने पीड़िता को 2 लाख रुपए प्रतिकर दिलवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अनुशंसा भी की है। आरोपी ने फरीदाबाद में की थी वारदातसरकारी वकील प्रशांत यादव ने बताया- 6 जुलाई 2024 को पीड़िता के पिता ने टपूकड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 5 जुलाई की रात आरोपी अरबाज निवासी हरियाणा अपने साथी के साथ उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर फरीदाबाद ले गया। वहां आरोपी ने तीन से चार दिनों तक बच्ची से रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को बरामद कर उसके बयान दर्ज किए। जांच में आरोपी के खिलाफ रेप के आरोप पुख्ता पाए जाने पर कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 18 गवाह और 30 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:33 am

मेरठ में जुलूस और आतिशबाजी पर पुलिस की कार्रवाई:15 गिरफ्तार, 8 गाड़ियां सीज; जेल से छूटे थे सभी आरोपी

मेरठ के किठौर कस्बे में जेल से रिहा हुए आरएलडी जिलाध्यक्ष के भाइयों के समर्थकों ने देर शाम जुलूस निकाला और आतिशबाजी की। सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। किठौर कस्बे में आरएलडी जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ और पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा विधायक शाहिद मंजूर के बीच लंबे समय से राजनीतिक खींचतान चल रही है। छह-छह साल की हुई थी सजा साल 2003 में मतलूब गौड़ के भाइयों पर शाहिद मंजूर पर जानलेवा हमले का आरोप लगा था। कोर्ट ने फारूक, नन्नो, नदीम, कलवा, मारूफ और सलीम को दोषी ठहराते हुए छह-छह साल की सजा सुनाई थी। सजा के दौरान नन्नो की मौत हो गई थी, जबकि सलीम 6 नवंबर को जेल से रिहा हो गया था। सोमवार को फारूक, कलवा, मारूफ और नदीम की सजा पूरी होने पर वे जेल से बाहर आए। उनके समर्थकों ने दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर मवाना रोड पर जुलूस निकाला, जिसमें जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की गई। पुलिस ने 15 आरोपी को किया गिरफ्तार जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समर्थकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। वहीं, एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 8 गाड़ियों को सीज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गाड़ियों और पटाखों से हुड़दंग मचाकर भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:32 am

बिहार में BJP की जीत पर डॉक्टर पर हमला:लखनऊ में डेंटिस्ट को गुम्मे मारे, अंगूठा चबा लिया; पहले PM-CM पर कॉमेंट किया था

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लखनऊ में BJP की तारीफ करना एक डेंटिस्ट को भारी पड़ गया। उसने इतना कहा कि जो मेहनत करेगा, वही जीतेगा। इतने में ही उसके पड़ोस के मेडिकल स्टोर वाले ने ईंट-गुम्मे बरसा दिए। दौड़कर उसका अंगूठा चबा लिया। डेंटिस्ट ने कहा- हम केवल बात कर रहे थे। वह पहले से चिढ़ा रहा होगा। BJP की जीत की बात सुनते ही उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जमकर गाली देनी शुरू कर दी। इस पर जब उसे मना किया तो उसने मेरे ऊपर ही हमला कर दिया। पूरी घटना जानिए... घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर की है। पीड़ित डेंटिस्ट श्रवण कुमार तिवारी ने चिनहट थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया- वह निजामपुर मल्हौर में सौर्य डेंटल क्लिनिक चलाते हैं। शनिवार शाम को क्लिनिक बंद करके घर जा रहे थे। तभी क्लिनिक के पास एक परिचित मिल गए, जिससे वह बातचीत करने लगे। उस दौरान बिहार में आए नतीजों में BJP की सीट की बात होने लगी। तभी क्लिनिक के बगल में मेडिकल स्टोर चलाने वाला चंद्र प्रकाश यादव बातचीत सुनकर गाली देने लगा। इस पर उसे समझाने की कोशिश की तो उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो अंगूठे में दांत से काट लिया फिर ईंट और गुम्मों से मारने लगा। डेंटिस्ट ने और क्या बताया, पढ़िए... दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने डॉक्टर श्रवण तिवारी से बात की। श्रवण ने कहा- शुक्रवार को अपनी क्लिनिक पर था। बिहार इलेक्शन की काउंटिंग खत्म होने के बाद क्लिनिक बंद करके घर के लिए निकला था। क्लिनिक के बगल में ही एक टेलर हैं, उन्होंने बोला- बिहार में BJP की अच्छी सीटें आई हैं। उनकी बात का जवाब देने के लिए मैंने कहा- हां, सीटें अच्छी आई हैं, वैसे भी जो मेहनत करेगा वही आगे बढ़ेगा। बिहार में BJP ने मेहनत की, आगे बढ़ी। हमारी बातें बगल में मेडिकल स्टोर चलाने वाला चंद्र प्रकाश यादव सुन रहा था। उसने दुकान के अंदर से गाली दी। लेकिन मैंने अनदेखा कर दिया। मैंने पूछ लिया था कि मोदी-योगी ने क्या बिगाड़ा डॉक्टर श्रवण ने कहा- चंद्र प्रकाश नहीं रुका। गाली देते हुए दुकान के बाहर निकल आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने लगा। जब मैंने और टेलर ने विरोध किया और बोला- गाली क्यों दे रहे हो? आखिर योगी और मोदी ने आपका क्या बिगाड़ा है? आज इनकी सरकार है, कल किसी और की होगी। जो मेहनत कर रहा है, वो जीत रहा है। इसमें बुरा लगने की क्या बात है? दुकान के अंदर से डंडा लाकर मारा इस पर चंद्र प्रकाश बौखला गया और दुकान के अंदर जाकर डंडा ले आया। बाहर आते ही मेरे पेट पर जोर से मार दिया। फिर पैर में मारा। बचने के लिए चंद्रप्रकाश को पीछे धक्का दिया। इसके बाद फिर आगे बढ़ा तो रोकने के लिए उसकी तरफ हाथ किया। तभी एक अंगूठा उसके मुंह में चला गया। जिसे चंद्र प्रकाश ने चबा लिया। अंगूठे से खून बहने लगा। इसके बाद उसे धक्का दिया तो उसने गला पकड़ लिया। गले से मेरी चेन खींच ली। इसके बाद थाने जाकर शिकायत की और अपनी दवा कराई। दुकान मालिक को लेकर क्लिनिक पहुंचा डॉक्टर श्रवण ने बताया-अगले दिन चंद्र प्रकाश दुकान के मालिक जसवंत यादव को लेकर पहुंचा। दोनों शराब के नशे में थे। जान से मारने की धमकी देने लगे। मैं पेशेंट देख रहा था। इस पर उनको समझाकर भेज दिया। अब आरोपी की तरफ से राजेश यादव नाम के व्यक्ति कॉल करके मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है। दुकान खाली करने की दे रहे धमकी मालिक जसवंत अब दुकान छोड़ने की धमकी दे रहा है। जबकि उनके ऊपर 50 हजार रुपए पहले से एडवांस है। आरोपियों की धमकी से अब डर लगने लगा है। घर आते-जाते कुछ करवा न दें। फिलहाल अब दुकान छोड़ने का मन बना लिया है। दुकान कहीं और देखकर क्लिनिक शिफ्ट कर लेंगे। बिना लाइसेंस चला रहे मेडिकल चंद्र प्रकाश क्लिनिक के बगल में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसने बोला था कि पेशेंट को दवाई लेने के लिए भेजा करिए। बगल में होने की वजह से पेशेंट भेज देता था। लेकिन बाद में पता चला कि जो दवा लिखो वो नहीं देता था। जानकारी हुई कि बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर चला रहा है। उसके बाद से मरीजों को भेजना बंद कर दिया था। इस बात से भी वह काफी गुस्साया हुआ था। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। ---------------- खबर ये है... बिहार चुनाव में BJP की सीट पूछने पर जमकर पीटा : लखनऊ में मेडिकल स्टोर वाला डॉक्टर से चिढ़ा; गुम्मे बरसाए, दोस्त के साथ धमकी दी लखनऊ में बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर झगड़ा हो गया। मेडिकल स्टोर संचालक ने डेंटिस्ट से चिढ़कर उस पर गुम्मे बरसा दिए। दोस्त के साथ शराब पीकर आया और कमरा छोड़ने की धमकी देने लगा। डेंटिस्ट का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बिहार चुनाव में BJP की जीती सीटों की संख्या पूछ ली। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:30 am

सीहोर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा:दिन-रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर, एक हफ्ते से बढ़ी कड़ाके की ठंड

सीहोर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले एक सप्ताह से जिले में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच चार गुना से अधिक का अंतर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी दिनों में आसमान साफ होने के साथ ठंड का असर और तेज होगा। पिछले 12 दिनों में मौसम ने करवट ली है। इससे पहले कभी बारिश तो कभी गर्मी का मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा था, लेकिन अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है। शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. तोमर ने बताया कि बादल धीरे-धीरे छंट रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। नवंबर माह में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। सीहोर में पिछले 10 दिनों के मौसम का हाल

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:30 am

पहली बार देखिए राजस्थान के पहाड़ में पानी की सुरंग;VIDEO:2248 करोड़ की स्कीम, 6 तहसीलों को मिलेगा पानी, 42 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी

बांसवाड़ा जिले की सबसे महत्वाकांक्षी अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना के टनल की 1150 मीटर से ज्यादा की खुदाई पूरी हो चुकी है। परियोजना की लागत करीब 2248 करोड़ रुपए है। टनल निर्माण का काम दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था, जिसे 60 स्टाफ की मदद से दिन- रात पूरा किया जा रहा है। पहाड़ों को काटकर टनल का निर्माण किया जा रहा है। यह सिंगपुरा से समाईपुर होते हुए भापोर की ओर निकलेगी। 21 नवंबर 2026 तक टनल के पूरे होने की उम्मीद है। योजना से जिले की 6 तहसीलों के 338 नॉन-कमांड गांवों को पानी मिलेगा। बांसवाड़ा कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव का कहना है- यह योजना जिले के कई गांवों की तस्वीर बदल देगी। माही बांध के पानी से 42 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। पीने का पानी मिलेगा। मिनरल्स के साथ खेती-बाड़ी में भी बांसवाड़ा उभरेगा। भास्कर डिजिटल की टीम टनल में पहुंची और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। पहले ये तस्वीरें देखिए... अब 5 पॉइंट्स में समझिए पूरे प्रोजेक्ट को

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:26 am

80 वर्षीय वृद्धा को खाट पर अस्पताल ले गए परिजन:सिंगरौली में देर से पहुंची एम्बुलेंस; लोग बोले- क्षेत्र में सड़क-स्वास्थ्य सेवाएं बड़ी समस्या

सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था और सड़क सुविधा की बदहाल तस्वीर सामने आई है। ग्राम चुरवाही की 80 वर्षीय बिथुनी शाहू को खाट पर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना करीब एक सप्ताह पुरानी है। वृद्धा अचानक गंभीर बीमार हुईं तो परिवार ने डायल-100 पर एम्बुलेंस के लिए कॉल किया। लेकिन वह लगभग दो घंटे देर से पहुंची। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें खाट पर लिटाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना शुरू किया। घर से सड़क तक एक किलोमीटर पगडंडी, वाहन पहुंचना मुश्किल वृद्धा के बेटे प्रदीप शाह ने बताया कि उनके घर से मुख्य सड़क तक करीब एक किलोमीटर लंबा संकरा पगडंडी मार्ग है। इस रास्ते पर वाहन नहीं पहुंच पाते, इसलिए मजबूरी में खाट का सहारा लेना पड़ा। मुख्य मार्ग पर आने के बाद परिजनों ने निजी वाहन से बिथुनी शाहू को जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। उपचार मिलने के बाद उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं बड़ी समस्या प्रदीप शाह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा और सड़क निर्माण की स्थिति अब भी बेहद कमजोर है। कई गांवों में अब तक सड़क नहीं पहुंची है, जिसके कारण गंभीर मरीजों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को खाट या चारपाई के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ता है। लंबी पगडंडी और एम्बुलेंस की देरी अक्सर बड़ी परेशानी बन जाती है। जिला पंचायत सीईओ बोले- जल्द करेंगे समाधान इस मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गेमें ने कहा कि उन्हें गांव में सड़क न होने की जानकारी मिली है। जनपद सीईओ से चर्चा कर इस समस्या का समाधान जल्द निकालने की कोशिश की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे संवेदनशील गांवों में सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं जल्द सुधारकर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:25 am

कानपुर देहात में युवक ने लगाई फांसी:संदिग्ध परिस्थितियों कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

रनियां थाना क्षेत्र के आंट गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान आंट गांव निवासी 35 वर्षीय राघवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। रविवार रात वह खाना खाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सोने गया था। सोमवार सुबह जब परिजन जागे, तो उन्होंने आंगन में लोहे के जाल में साड़ी के फंदे से राघवेंद्र का शव लटका देखा। घटना की सूचना पर रनियां थाने से उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल अविनाश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक राघवेंद्र सिंह खेती-बाड़ी का काम करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रूबी, बच्चे अभय और सक्षम सिंह तथा माता-पिता सदमे में हैं। रनियां थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि यह प्रथम का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:25 am

पाली में हुई राजपुरोहित महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक:प्रदेशाध्यक्ष जबर सिंह बोले- सशक्त संगठनिक एकता से ही दूर होगी असमानताएं

पाली में राजपुरोहित महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक खेतेश्वर मार्केट में हुई। जिसमें राजपुरोहित समाज में चली आ रही सामाजिक, राजनैतिक और प्रशासनिक असमानताएं दूर करने का आह्वान किया गया। इस दौरान राजस्थान प्रदेश राजपुरोहित महासभा के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि संगठन शक्ति का मूल आधार ही उसकी सदस्यता व समर्पण है। मजबूत संगठन की सामाजिक एकता से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। उसके लिए हमे प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्येक मंडल स्तर पर महासभा के सदस्यता अभियान को समयबद्ध सफल बनाना होगा। तभी हमारा सामाजिक सांगठनिक संकल्प पूरा होगा। 'महिलाओं की सुरक्षा की प्राथमिकता तय करनी होगी'प्रदेश के कोने-कोने से बैठक में पहुंचे राजपुरोहित महासभा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल, युवा और महिला जिलाध्यक्षों को समाजबंधुओं के सहयोग करने की बात कही।प्रदेशाध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के संपूर्ण त्याग और महिला शक्ति का सम्मान व सुरक्षा की प्राथमिकता तय करनी होगी। महासभा के संकल्प को पूरा करने का आह्वानबैठक की अध्यक्षता कर रहे संत खेताराम महाराज के भतीजे पुंजराज सिंह उदेश सराणा ने कहा कि सामाजिक एकता और मजबूत संगठन से ही खेतेश्वर भगवान का संकल्प पूरा होगा। धनराज सिंह सराना ने महासभा के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी अम्बा लाल अलबेला ने मजबूत संगठन, सशक्त समाज का संकल्प लिया। नई चेतना समाज में जगाने का आह्वानबालोतरा जिलाध्यक्ष देराम सिंह जसोल ने सामाजिक एकता से आगे बढ़ने की कार्य योजना पर बल दिया, समन्वय समिति के स्टेट चेयरमैन कपील सिंह पटाऊ ने संगठनिक नई चेतना समाज में जगाने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री सतीश सिंह भाटेलाई ने कहा कि संगठन शक्ति के लिए हम रात-दिन सतत प्रयास करेंगे, संगठन महासचिव जगदीश सिंह ने संगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में कई लोग रहे मौजूदबैठक को प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ठाकुरवास, चंदन सिंह सराना, एडवोकेट करण सिंह कादु, देवी सिंह कानोड़, जय श्री आहोर, दलसा कंवर थांवला, शोभा कंवर फालना, शैतान सिंह धुरासनी, भुर सिंह मीडिया प्रभारी नरपत सिंह जसोल, प्रबल सिंह मंडली, लंगेरा, लक्ष्मण देवीदास, खुमान सिंह बोथिया, उम्मेद सिंह बाड़ा, प्रेम सिंह नंदवान, डूंगर सिंह बांकियावास, डॉक्टर करण सिंह बावड़ी, महिपाल सिंह कुंवारड़ा, हिम्मत सिंह अजारी, डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह उदयपुर, जेठू सिंह रेवतड़ा, मदन सिंह बागड़िया, कान सिंह देचू, मदन सिंह भैसेर, महिला जिलाध्यक्ष सोहन कंवर सोडा, कविता कांवर, सीता कंवर, युवा जिलाध्यक्ष गणपत सिंह ने भी संबोधित किया। सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहरायाबालोतरा जिले के कुल मंडल इकाइयों के गठन और सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए बालोतरा जिलाध्यक्ष देराम सिंह जसोल ने नवम्बर माह में सदस्यता का पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प दोहराया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति ने पाली ग्रामीण, पाली गोडवाड, पाली शहर, बालोतरा, बाड़मेर फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण पूर्व, जोधपुर ग्रामीण पश्चिम, जोधपुर शहर नॉर्थ और साउथ, नागौर, ब्यावर, जालोर, भीनमाल, सांचौर, सिरोही जिलो में मंडल गठन और सदस्यता अभियान में तेजी लाने व दिसंबर माह तक लक्ष्य पूर्ण करने के लिए जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन थान सिंह सराना ने किया और अंत में बालोतरा जिला संगठन महासचिव जगदीश सिंह सिया ने धन्यवाद किया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:24 am

आवारा कुत्ते ने 4साल की मासूम को काटा, 5-टांके आए:घर के बाहर खेल रही थी, कान,गाल और सिर से नोचा,जिला अस्पताल में भर्ती

अलवर/भरतपुर के कैथवाड़ा गांव में सोमवार दोपहर घर से बाहर खेल रही चार साल की बालिका पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बालिका के कान, गाल और सिर पर गंभीर चोटें आईं। बालिका की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कुत्ता उसे घायल छोड़कर भाग गया। परिजन तुरंत बालिका को लहूलुहान हालत में सीकरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने बालिका के कान, सिर और गाल पर पांच टांके लगाए, जिसके बाद उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार आया। बालिका की मां अपसीना ने बताया कि उसकी बेटी मोनिस्टा घर के गेट से बाहर निकल रही थी, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उस पर बुरी तरह झपट पड़ा। कुत्ते ने बालिका के चेहरे और सिर को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों के पहुंचते ही कुत्ता मौके से भाग गया। फिलहाल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:24 am

सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़:कई नक्सलियों के घायल होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी; 2 दिन पहले मारे गए थे 3 नक्सली

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। 18 नवंबर की सुबह दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कुछ नक्सली घायल हुए हैं। फिलहाल जवान अभी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। मामला एर्राबोर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी की एर्राबोर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर रात में DRG के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। वहीं आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि जब जवान उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देख फायर खोल दिया था। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है। 2 दिन पहले सुकमा में 15 लाख रुपए के इनामी 3 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया था। 16 नवंबर को मारे गए थे 3 नक्सली दरअसल, जवानों को 16 नवंबर 2025 को भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुख्ता सूचना मिलने पर DRG की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान रविवार सुबह तुमालपाड़ के जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सुबह से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। इसमें तीन नक्सली मारे गए। जवानों ने सर्चिंग के दौरान जंगल से तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। 11 नवंबर को मारे गए 6 नक्सली बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में 11 नवंबर को हुए मुठभेड़ में 3 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए थे। जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और दूसरे शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। लेकिन पापाराव इस बार भी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। 27 लाख के इनामी थे ऑपरेशन की सफलता के बाद नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया। DRG के जवान नक्सलियों के शव ढोकर लाते दिखाई दिए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सभी पर कुल 27 लाख का इनाम था। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... सुकमा मुठभेड़ में 2 महिला समेत 3 नक्सली ढेर:स्नाइपर-स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी मारा गया; सभी पर 15 लाख का इनाम; 303 राइफल-BGL लॉन्चर बरामद छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने 2 महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:23 am

सोहावल सीएचसी में सिजेरियन डिलीवरी के लिए भटक रहे मरीज:अधीक्षक के तबादले के बाद से नहीं हो पा रहे ऑपरेशन

जिले के सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन प्रसव सेवाएँ गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन के तबादले के बाद से ऑपरेशन की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका लाभ क्षेत्र के निजी अस्पताल उठा रहे हैं। सोहावल सीएचसी को एफआरयू का दर्जा प्राप्त है। पहले यहाँ समेत चार अन्य एफआरयू में सिजेरियन प्रसव सेवाएँ नाममात्र थीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार के निर्देश पर इन सभी एफआरयू में यह महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की गई थी। डॉ. फातिमा हसन के कार्यकाल में सीएचसी सोहावल में सिजेरियन प्रसव सेवाओं में वृद्धि देखी गई। मई में 18 सिजेरियन प्रसव हुए, जो जून में बढ़कर 27, जुलाई में 28 और अगस्त में 35 तक पहुँच गए थे। यह आंकड़ा सीएचसी की बढ़ती क्षमता को दर्शाता था। हालांकि, सितंबर में आशा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. फातिमा का विवाद शुरू हो गया। जिससे ऑपरेशन की संख्या घटकर 15 रह गई। विवाद बढ़ने पर डॉ. फातिमा ने 2 अक्टूबर को स्वयं तबादले की मांग की, जिसके बाद उन्हें रुदौली स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. फातिमा के तबादले के बाद उसी महीने ऑपरेशन का ग्राफ तेजी से गिरा और केवल छह सिजेरियन प्रसव ही हो सके। डॉ. फातिमा के बाद नियुक्त अधीक्षक डॉ. अपर्णा कोहली ने सीएचसी में कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद कार्यभार संभालने वाले डॉ. मदन बरनवाल ने भी विवादों और अनुकूल माहौल न होने का हवाला देते हुए सेवाएं देने में असमर्थता जताई। परिणामस्वरूप, अस्पताल की चिकित्सा सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। सिजेरियन प्रसव सुविधा न मिलने से प्रसूताओं को अब जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। कई महिलाएँ भागदौड़ और जोखिम से बचने के लिए निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सिजेरियन प्रसव सेवा बहाल नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। वहीं, बीकापुर सीएचसी में 45 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ है, जिनमें से 10 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भधारण की श्रेणी में पाई गई हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:23 am

UP बार काउंसिल के तीन बार के चेयरमैन का इंटरव्यू:प्रयागराज में नामांकन के बाद पीआर मौर्या बाेले- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता पूरे प्रदेश भर से इस समय प्रयागराज पहुंच रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन के साथ उप्र बार काउंसिल के मुख्यालय में नामांकन कर रहे हैं। इस बार कई नए चेहरे में चुनावी मैदान में दिख रहे हैं तो कुछ पुराने दिग्गज भी इसी चुनावी जंग में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। इस चुनाव में एक बार फिर शामिल हैं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के तीन बार के चेयरमैन व 2 बार के वाइस चेयरमैन रहे पीआर (पांचू राम) मौर्या। उन्होंने सैकड़ों अधिवक्ता समर्थकों के साथ नामांकन किया। इसके बाद दैनिक भास्कर से उनकी विशेष बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं। हम अधिवक्ता लगातार इसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रहे हैं। हमारी प्राथमिकता में होगी कि यह एक्ट हर हाल में लागू ही हो। अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखेंगे एडवोकेट पीआर मौर्या ने कहा, जिस तरह से हमने अपने पिछले कार्यकाल में अधिवक्ता हित के लिए कार्य किया है उसी तरह आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। अधिवक्ताओं के वृद्धावस्था के लिए कुछ विशेष सुविधाएं मुहैया कराने की प्लानिंग है। इसके साथ ही युवा अधिवक्ता जो आ रहे हैं उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। युवा अधिवक्ताओं के लिए सरकार स्तर पर वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा, पुलिस आए दिन किसी न किसी मामले में अधिवक्ताओं पर गलत मुकदमे दर्ज कर देती है। इसके लिए तहसील व जिला स्तर पर अधिवक्ताओं से वार्ता होगी। ताकि इसे रोका जा सके। उन्होंने कहा, यदि अधिवक्ता एक होंगे तो पुलिस भी गलत नहीं कर पाएगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता शशांक मौर्य ने कहा, यह बार काउंसिल का चुनाव एशिया का सबसे बड़ा चुनाव कहा जाता है। इसके लिए अधिवक्ता उत्साहित हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:23 am

सीएम आज करेंगे क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण:आग्नेय अस्त्र व विस्फोटक की जांच भी हो सकेगी

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह 11 बजे से क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। पुलिसिंग को अत्याधुनिक बनाने के लिए गोरखपुर में इस प्रयोगशाला को उच्चीकृत किया गया है। शास्त्री चौक के निकट जिला अस्पताल रोड पर स्थित इस लैब का निर्माा 72.78 करोड़ रुपये से हुआ है।यह प्रयोगशाला पहले से है। पहले यह बी श्रेणी में थी। लेकिन उच्चीकृत भवन बनने के बाद यह ए श्रेणी की हो गई है। इसके भवन को उच्चीकृत कर 6 मंजिला बनाया गया है। सीएम इसी नवीन उच्चीकृत भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। सीएम यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डीएनए जांच की भी सुविधा होगी गोरखपुर फोरेंसिक लैब में 18 जिलों से नमूने जांच के लिए आते हैं और यहां डीएनए जांच की भी सुविधा शुरू हो चुकी है। प्रयोगशाला में रसायनशास्त्र, विस्फोटक, डीएनए, कम्प्यूटर फोरेंसिक, लैखिक परीक्षण जैसे विभिन्न अनुभाग हैं। जो अपराध से जुड़ी विस्तृत जांच को संभव बनाते हैं। जानिए किस तरह की जांच हो सकेगीइस आधुनिक प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उच्चीकृत लैब में लैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी के डाटा स्टोरेज की रिकवरी हो सकेगी। यहां आवाज से संबंधित फोरेंसिंक जांच भी की जा सकेगी। आग्नेय अस्त्रों और विस्फोटकों की जांच की आधुनिक सुविधा भी यहां मिलेगी। गृह विभाग के इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने कराया है। त्वरित जांच होने से घटनाओं के अनावरण में आसानी हो सकेगी। किससे संबंधित है कौन सी जांच डिजिटल व साइबर फोरेंसिक जांचलैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल डिवाइस से डाटा रिकवरी और विश्लेषणसाइबर फोरेंसिक और आवाज (Voice Analysis) की वैज्ञानिक जांच​जैविक और डीएनए जांचडीएनए (DNA) जांच – आपराधिक मामलों, पितृत्व विवाद, हत्या, दुष्कर्म आदि में अपराधी या पीड़ित की पहचान के लिए रक्त विज्ञान और जीव विज्ञान से जुड़े मामलों की जांचघटनास्थल पर मिले रक्त, कपड़े, अन्य जैविक नमूनों की पहचान​ रसायन विज्ञान और विष जांचफॉरेंसिक विषविज्ञान : खून, विसरा, पेट का द्रव, मूत्र, उल्टी, आदि में विषाक्त तत्वों, एल्कोहल, औषधियों, तेजाब, औद्योगिक रसायनों का विश्लेषण​ आग्नेयास्त्र और विस्फोटक जांचबंदूक-गोलियों, कारतूस, विस्फोटक अवशेषों की जांच जख्म, गोली के छेद, फायरिंग की दूरी, अवशेष का फोरेंसिक परीक्षण​ दस्तावेज तथा हस्तलेखन परीक्षणदस्तावेज़ों की प्रमाणिकता, फर्जीवाड़ा, हस्ताक्षर, छेड़छाड़, मिटाने-बदलाव आदि की वैज्ञानिक जांच​

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:22 am

चूरू में अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्र वितरण में अव्यवस्था:प्रधानाचार्यों ने छह घंटे किया इंतजार, जमीन पर बैठकर करना पड़ा लिफाफों का मिलान

चूरू जिले में 20 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण मंगलवार को पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। राज्य समान परीक्षा योजना के तहत हुए इस वितरण में अव्यवस्था के हालात देखने को मिले। संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों के लिफाफे लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा और उन्हें जमीन पर बैठकर लिफाफों का मिलान करना पड़ा। ब्लॉक के सीबीईओ और एसीबीईओ की देखरेख में ब्लॉकवार प्रश्नपत्र वितरित किए गए। सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) और शहरी क्लस्टर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (UCEEओ) को सुबह 7:30 बजे चूरू बुलाया गया था, लेकिन वितरण प्रक्रिया शाम 4:30 बजे तक खिंच गई। चूरू और राजगढ़ ब्लॉक को आखिर में पेपर मिले। जिले के 304 PEEO और 14 UCEEO को प्रश्नपत्र वितरित किए गए। दोपहर करीब 11:30 बजे तक कई पीईईओ और अधिकारी जमीन पर बैठकर तारीखवार लिफाफों का मिलान करते दिखे। बीदासर ब्लॉक को सबसे पहले प्रश्नपत्र मिले। बीदासर के एक पीईईओ ने बताया कि उन्हें सुबह 7:30 बजे चूरू पहुंचने के लिए सांडवा से सुबह 5 बजे निकलना पड़ा, जबकि पेपर करीब 11 बजे वितरित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि डीए-टीए तो दिया जा रहा है, लेकिन प्रश्नपत्रों को ले जाने के लिए परिवहन भत्ता नहीं मिलता, जिससे अतिरिक्त बोझ पड़ता है। सेवानिवृत्त डीईओ सांवरमल गहनोलिया ने सुझाव दिया कि अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण ब्लॉक स्तर पर किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि सभी सीबीईओ को चूरू बुलाने के बजाय उन्हें अपने-अपने ब्लॉक से ही वितरण की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे 2–3 घंटे में ही वितरण पूरा हो सकेगा और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पीईईओ का समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से पेपर लेने के बाद इन अधिकारियों को प्रश्नपत्र थानों में भी जमा कराने होते हैं, जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है। परीक्षा निकट होने के बावजूद प्रश्नपत्र वितरण में हुए अव्यवस्था ने शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:18 am

नारनौल से 29 वर्षीय युवती लापता हुई:दर्जी के पास जाने की बात कह कर घर से निकली; मोबाइल आ रहा स्विच ऑफ

महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के एक मोहल्ले से 29 साल की एक लड़की गायब हो गई। इस बारे में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला माली टिब्बा नजदीक शोभा सागर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की की उम्र करीब 29 साल है तथा वह घर ही रहती है। बीते कल वह पड़ोस में ही दर्जी के पास जाने का नाम लेकर घर से सुबह करीब 11 बजे निकली थी। दोनों मोबाइल नंबर आ रहे बंद जिसके बाद वह शाम तक घर वापस नहीं आई। जब वह घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश आस-पड़ोस, उसकी सहेलियों तथा रिश्तेदारियों में कई जगह की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। शिकायत में बताया गया है कि उसके पास दो मोबाइल फोन हैं, मगर दोनों ही नंबर अब स्विच ऑफ आ रहे हैं। अनहोनी की आशंका पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। इसलिए उन्होंने पुलिस से उनकी लड़की को जल्द से जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:15 am

लेकसिटी में ठंड के बीच 'कैंपफायर' में SIR:मतदाता और बीएलओ सर्दी से बचते हुए फॉर्म कलेक्शन कर रहे, रात 10 बजे तक कैंप रहता

वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुबह से रात तक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जा रहे है लेकिन लोग शाम बाद ज्यादा मिलते है लेकिन इस दौरान ठंड ने परेशान कर रखा है। ऐसे में उदयपुर के एक इलाके में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए SIR के लिए 'कैंपफायर' कर दिया है। इस खास नजारे के बीच सर्दी से भी बचते हुए यह काम किया जा रहा है। उदयपुर शहर से सटे बेदला गांव में एक सराहनीय पहल की गई है। बेदला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला पैलेस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों की टीम ने बीएलओ के लिए रात के समय अलाव (कैंपफायर) की खास व्यवस्था की है। इसके पीछे मकसद है कि बीएलओ को और जिन लोगों को SIR करवाना है उनको सर्दी से भी राहत मिल जाए। बड़गांव के उप प्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि शाम को बेदला के स्कूल में सभी फॉर्म को ऑनलाइन भरने का काम रात 10 बजे तक किया जाता है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए हमने स्कूल में अलाव की व्यवस्था की है। नजारा ऐसा हो जाता है कि जैसे कैंपफायर हो रहा हो, जिससे सर्दी से बचाव और काम के साथ-साथ थोड़ा उत्साह और आनंद भी मिल जाता है। बीएलओ सुपरवाइजर गिरिश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बेदला के आसपास के सभी इलाकों में एसआईआर के फॉर्म 100 प्रतिशत वितरित कर दिए गए हैं। अब फॉर्म कलेक्शन का काम चल रहा है। अभी तक 25 प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन के बाद उन्हें ऑनलाइन कंप्यूटर पर चढ़ाया जा रहा है। बेदला स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल सिंह ने बताया कि स्कूल में बीएलओ को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। वर्तमान में यहां 8 बीएलओ सहित करीब 15 लोग इस कार्य में लगे हुए हैं, जिनमें महिपाल सिंह भटनागर, कृष्णदत्त आचार्य, पुष्पा सुराणा, परसराम सांवरिया, दिनेश आचार्य, और मनीष पटेल आदि शामिल हैं। उदयपुर में सर्दी बढ़ी, न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस उदयपुर में सर्दी बढ़ने के साथ ही रात की सर्दी ने परेशान कर दिया है। शाम बाद ठंडी हवाओं से रात के समय सड़कों पर सन्नाटा रहने लगा है। उदयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इसके साथ ही गलन भी बढ़ गई है। वीडियो : ताराचंद गवारिया, उदयपुर

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:13 am

भीलवाड़ा में 3 बदमाश गिरफ्तार:ऑनलाइन सट्टा खिलाने और लाखों रुपए वसूलने के मामले में चल रहे थे फरार

भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन सट्टा खिलाने और लाखों रुपए वसूलने के मामले में यह तीनों फरार चल रहे थे। कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि 19 फरवरी को शास्त्री नगर में रहने वाले रजत रांका ने कोतवाली में एक मामला दर्ज करवाया था। जिसने बताया कि उसे व्यापार करने के लिए ऑनलाइन आईडी देकर जुआ सट्टा खिलाकर काफी रुपए वसूल किए गए और बाद में डरा धमकाकर उसकी कार में रखे चेक और स्टांप ले लिए और चेक में काफी राशि भर कर उनका दुरुपयोग किया गया। इस पर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा जुआ खिलाने और डरा धमका कर रुपए वसूल करने का मामला प्रमाणित पाए जाने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया। इन तीनों से डिटेल पूछता जारी है, साथ ही पुलिस इस मामले से शामिल शेष आरोपियों की तलाश में लगी है। इनको किया गिरफ्तारसांवरमल उर्फ कृष्ण जाट (25) राजू जाट उर्फ सेक्सी (27) पिता माधूलाल चौधरी निवासी हरणी महादेव भीलवाड़ा, राहुल गुर्जर (34) पिता जयदेव गुर्जर निवासी वीर सावरकर चौक भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। ये रहे टीम में शामिलआरोपियों को पकड़ने की गई टीम में एजीटीएफ का हेड कॉन्स्टेबल कालूराम धायल, कॉन्स्टेबल बनवारी लाल, असलम, घीसू लाल, साइबर सेल आशीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल किशोर, दीपक, अशोक, कॉन्स्टेबल पिंटू, राकेश, शंकर, कन्हैया और घेवर लाल शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:13 am

एक X पोस्ट से झारखंड की राजनीति में हलचल:BJP प्रवक्ता अजय आलोक के पोस्ट से बढ़ी बेचैनी, JMM बोली- हेमंत जीवंत, होगा भाजपा का अंत

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक के सोमवार को किए गए एक छोटे से पोस्ट ने झारखंड की राजनीति में हलचल बढ़ा दी। उन्होंने लिखा - अब नया बम झारखंड में, हेमंत अब जीवंत होंगे। कुछ ही घंटों में यह वाक्य सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गया। यूजर्स लगातार इसका मतलब पूछते रहे, लेकिन आलोक ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि यह संकेत है- बिहार चुनाव के बाद देश के कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस से दूरी बनाएंगे। उनके मुताबिक बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और यूपी के क्षेत्रीय दल समझने लगे हैं कि कांग्रेस के साथ रहने से उनका वोट बैंक कमजोर होता है। इसी वजह से आगामी दिनों में सबसे बड़ा बदलाव झारखंड में देखने को मिलेगा। झामुमो कांग्रेस से अलग होने की ओर बढ़ेगा। हेमंत जीवंत हैं, भाजपा का अंत निश्चित है अजय आलोक की टिप्पणी पर झामुमो ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत जीवंत हैं, भाजपा का अंत निश्चित है। राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से चर्चा है कि झामुमो महागठबंधन से अलग होकर सरकार चलाने के विकल्प पर विचार कर रहा है। हालांकि तीनों दल इसे अफवाह बताते रहे हैं, लेकिन बिहार चुनाव में झामुमो को एक भी सीट न मिलने पर नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है। चुनाव प्रचार के बीच झामुमो के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी बयान दिया था कि पार्टी इस पूरे घटनाक्रम की समीक्षा करेगी। चुनाव के बाद भी उन्होंने यही बात दोहराई थी। कांग्रेस बोली - हेमंत की सक्रियता से ही भाजपा घबराई प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन पूरी तरह सक्रिय हैं और इसी वजह से भाजपा राज्यों में लगातार जमीन खो रही है। उनके मुताबिक एक अकेला मुख्यमंत्री कई नेताओं पर भारी पड़ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा झारखंड को अस्थिर करने की राजनीति कर रही है, जबकि जनता विकास और सम्मान की राजनीति चाहती है। दुबे ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड की जनता भाजपा को कड़ा जवाब देगी और राज्य में लोकतांत्रिक ताकतें और मजबूत होंगी। भाजपा ने भी बढ़ाई दबाव की राजनीति भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी इस मुद्दे को और धार दी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस-राजद ने झामुमो को पूरी तरह किनारे कर दिया और उन्हें एक भी सीट नहीं मिली। यह साफ संकेत है कि महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। उनके मुताबिक जब झारखंड में तीनों दल मिलकर सरकार चला रहे हैं, तो बिहार में झामुमो की अनदेखी सवाल खड़े करती है। उन्होंने दावा किया कि इसका असर झारखंड की राजनीति में साफ दिखेगा और गठबंधन के भीतर की कटुता अब सतह पर आएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:13 am

एक्सीडेंट में मरने वाले के पिता को मिलेगा मुआवजा:अयोध्या में 2019 में रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई थी

अयोध्या स्थायी लोक अदालत ने सड़क दुर्घटना में मृत आनंद कुमार के पिता अमरीश कुमार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। अदालत ने दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को यह राशि 90 दिनों के भीतर अदा करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी को वर्ष 2019 से प्रति सप्ताह 1000 रुपये की दर से अर्थदंड और 10,000 रुपये केस खर्च के रूप में भी भुगतान करना होगा। यदि आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो पूरी राशि पर 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी देना होगा। यह फैसला स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, सदस्य राजेश कुमार शुक्ला और अजीत कुमार सिंह की पीठ ने सुनाया। रुदौली कस्बा के कटरा मोहल्ला निवासी अमरीश कुमार के बेटे आनंद कुमार की 27 अप्रैल 2019 को रात आठ बजे एक रोडवेज बस की टक्कर से मृत्यु हो गई थी। वह अपने बीमार माता-पिता का एकमात्र सहारा थे। पिता अमरीश कुमार का लखनऊ मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा था, और मां माया देवी भी बीमार रहती थीं। आनंद का पांच लाख रुपये का बीमा मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना के तहत दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से था, जिसकी वैधता 13 सितंबर 2019 तक थी। मृतक की एक बहन पूजा और एक भाई अमरनाथ भी हैं, जो अपनी पत्नी के साथ घर से अलग रह रहे थे। अमरीश कुमार ने उप जिलाधिकारी रुदौली के समक्ष बीमित धनराशि दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे 25 नवंबर को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद, माया देवी और अमरीश कुमार ने स्थायी लोक अदालत में परिवाद दायर किया। सुनवाई के दौरान, 17 नवंबर 2024 को माया देवी का निधन हो गया। अदालत ने परिवादी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद यह निर्णय सुनाया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:08 am

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण:अपर पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन और कार्यकुशलता पर जोर दिया

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में आयोजित इस परेड में उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, फिटनेस और कार्यकुशलता पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान, टोलीवार ड्रिल और शस्त्र अभ्यास कराया गया। इसमें पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता, वर्दी की शुद्धता और परेड मानकों का परीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने सभी कर्मियों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखते हुए उच्च स्तर की तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अवधि आत्मविकास का सर्वोत्तम अवसर है। आरक्षियों को समय की पाबंदी, शारीरिक दक्षता, सत्यनिष्ठा, वर्दी की शुद्धता और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के बाद, औपचारिक रिपोर्टिंग (O.R.) के दौरान विभागीय अभिलेखों का अवलोकन किया गया। इस दौरान लंबित प्रकरणों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार साय सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:07 am

मंदसौर में चाकूबाजी के दो आरोपी गिरफ्तार:तीसरे की तालाश जारी, घायल युवकों का इलाज जारी

मंदसौर के अभिनंदन नगर स्थित एन.एस. संघवी स्कूल के पास 16 नवंबर की रात हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल जाफर और समीर का उपचार मंदसौर जिला चिकित्सालय में जारी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई। फरियादी शाकीर खां मेवाती ने कोतवाली पुलिस को बताया कि आरोपी नदीम खान पठान, युवान नीलगर और अमन खान ने विवाद के दौरान जाफर खां मेवाती और समीर खां पर गाली-गलौज के साथ जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने चाकू और लोहे की रॉड से वार किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 619/2025 दर्ज किया। मामले में बीएनएस की धारा 109(1), 296(बी), 391(3) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और जांच शुरू की गई। तीसरे आरोपी की तालाश जारी जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश देनी पड़ी। अंततः नदीम खान पठान (19), निवासी ग्रीन वेली, और युवान नीलगर (20), निवासी अभिनंदन नगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब तीसरे आरोपी अमन खान की तलाश में जुटी हुई है। टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही शेष आरोपी भी पकड़े जाएंगे। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:07 am

सीधी में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही:अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई; कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए सख्त निर्देश

सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गईं। इस लापरवाही पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मझौली को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग 28 अक्टूबर से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस काम के लिए बीएलओ के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण में कई केंद्रों पर मिली अनुपस्थिति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर को क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ड्यूटी पर मौजूद नहीं थीं। इनमें दरिया, दियाडोल, सिलवार, डांगा, ताला और खडौरा केंद्रों की कार्यकर्ता शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, कुछ बीएलओ द्वारा भी अपेक्षित सहयोग नहीं किया गया। लापरवाही को माना गया दंडनीय अपराध अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थिति और असहयोग गंभीर लापरवाही है। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत दंडनीय अपराध माना जाता है। अवैतनिक करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित और असहयोगी कार्यकर्ताओं को अवैतनिक किया जाए। साथ ही सभी को चेतावनी दी गई है कि वे 18 नवंबर 2025 से बीएलओ को एसआईआर कार्य में पूरा सहयोग दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:06 am

नसबंदी के बाद 2 महिलाओं की मौत..पीड़ित-परिवार से मिले कांग्रेसी:अस्पताल ने दवा रिएक्शन बताया, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी और प्रसूति सर्जरी के दौरान दो महिलाओं की मौत मामले में कांग्रेस के जांच समिति के सदस्यों ने 17 नवंबर को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सदस्यों ने सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज से घटना की पूरी जानकारी ली। अस्पताल ने इसे दवा का रिएक्शन बताया है वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। डॉ. मिंज ने बताया कि मौतों की जांच के लिए तीन अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। इनमें दवा और एनेस्थीसिया से जुड़े पहलुओं, बिसरा रिपोर्ट व केमिकल एनालिसिस, और ऑपरेशन थिएटर में संभावित लापरवाही की जांच शामिल है। 1 महीने बाद आएगी रिपोर्ट सिविल सर्जन के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फेफड़ों में पानी भरने की स्थिति बताई गई है। बिसरा रिपोर्ट एक माह में आने के बाद मौत का अंतिम कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने समिति को निष्पक्ष जांच और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया कांग्रेस जांच समिति का नेतृत्व पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया कर रही हैं। सदस्यों ने सिकोला भाटा पहुंचकर किरण यादव के परिवार से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि महिला को सुबह 9 बजे सिजेरियन और नसबंदी के लिए ले जाया गया था, लेकिन दोपहर 3 बजे तक कोई सूचना नहीं दी गई। इसके बाद अचानक परिवार को आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी दी गई और मात्र आधे घंटे बाद महिला की मौत की सूचना दे दी गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का साफ आरोप है- किरण बिल्कुल स्वस्थ थी, बच्चे का जन्म भी सामान्य हुआ। डॉक्टरों ने लापरवाही की, इसलिए उसकी मौत हुई। डॉक्टरों पर तुरंत जानकारी नहीं देने का आरोप इसके बाद समिति के सदस्य बजरंग नगर पहुंचे, जहां पूजा यादव के परिजनों ने भी यही कहा पूजा चार दिन पहले गर्भपात करवा चुकी थी, तब सब सामान्य था। नसबंदी के लिए ले जाने के बाद झटके और अकड़न की बात बताई गई, लेकिन अस्पताल ने तुरंत जानकारी नहीं दी। पूर्व मंत्री भेड़िया ने कहा कि हम परिजन जो कह रहे हैं, उसे ही प्राथमिक सत्य मानते हैं, क्योंकि अब तक सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। अस्पताल प्रबंधन का दावा - दवा का रिएक्शन हुआ 8 नवंबर को जिला अस्पताल के मदर-चाइल्ड यूनिट में कुल 9 सर्जरी हुई थीं। 8 सीजर और 1 केवल नसबंदी। सिविल सर्जन के अनुसार, दोनों मृत महिलाओं को बुपीवाकेन, मिडाजोलम, RL और ऑक्सीटोसीन जैसी दवाएं दी गई थीं। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद ही तेज झटके और शरीर में अकड़न जैसे लक्षण दिखे। बाकी 7 महिलाएं बिल्कुल स्वस्थ हैं, इसलिए डॉक्टरों ने माना है कि यह सामान्य लापरवाही नहीं बल्कि दवा का रिएक्शन है। अस्पताल ने कहा कि अंतिम निष्कर्ष बिसरा रिपोर्ट और तीन सदस्यीय पैनल की जांच के बाद ही सामने आएगा। कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी अनिला भेड़िया ने कहा इतनी बड़ी घटना हो जाती है, लेकिन न स्वास्थ्य मंत्री बोल रहे, न सरकार। न शहर के और न ग्रामीण क्षेत्र के विधायक परिवारों से मिलने आए। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और यही नई सरकार की ‘मोदी गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि यादव समाज भी आंदोलन की तैयारी कर रहा है। अगर न्याय नहीं मिला, कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस और समाज मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। 8 नवंबर की घटना, ICU में दोनों की मौत दरअसल घटना 8 नवंबर की है। जब जिला अस्पताल में नसंबदी कराने आई 2 महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की हालत ऑपरेशन थिएटर में ही बिगड़ी। अकड़न, झटके और सांस की दिक्कतें एक जैसे लक्षण थीं, जो करीब- करीब एक ही समय में दोनों मरीजों में दिखीं। अस्पताल का दावा है कि पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया गया, लेकिन परिजन इसे झूठ बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जांच जारी-फाइनल रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम अभी भी जांच में लगी है। फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। अस्पताल का कहना है कि “जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।”परिजन और कांग्रेस जांच समिति इसे “केस ऑफ मेडिकल नेग्लिजेंस” मान रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:05 am

सतना में बिल्डिंग से गिरने से मजदूर की मौत:पुट्टी करते समय 11 फीट की ऊंचाई से गिरा था

सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के कैमा गांव में सोमवार शाम एक मजदूर की बिल्डिंग में पुट्टी करते समय 11 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चूरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा के साथ अमित पिता लक्ष्मी शुक्ला (45) निवासी पनगरा, थाना सिंहपुर और तीन अन्य मजदूर कैमा निवासी लालू जायसवाल की नवनिर्मित बिल्डिंग में पुट्टी का काम कर रहे थे। शाम लगभग 6 बजे अमित अचानक 11 फीट ऊंचाई से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही ठेकेदार और अन्य कर्मचारियों ने अमित को ऑटो में लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही उपचार प्रारंभ होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मृतक के शव को मर्चूरी में रखवाया। शव का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:01 am

बालाघाट में स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन:भरवेली पुलिस ने 54 लीटर कच्ची शराब जब्त की, एक युवक गिरफ्तार

बालाघाट जिले की भरवेली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 54 लीटर कच्ची शराब और उसके परिवहन में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी बरामद की है। मामला भरवेली थाना क्षेत्र का है। स्कूटी से ले जा रहे थे शराब भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि पीपरटोला निवासी राजेंद्र मर्सकोले स्कूटी से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब ला रहा है। सूचना पर हीरापुर रोड पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। इसी दौरान राजेंद्र पिता कन्हैया मर्सकोले (22) स्कूटी से कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ लिया गया। आरोपी को जेल भेजा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 54 लीटर कच्ची शराब और स्कूटी जब्त की। आरोपी हीरापुर रोड से अमेड़ा की ओर जा रहा था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश नागेश्वर, आरक्षक कमलेश विश्वकर्मा, परमानंद रिनायत और अघनसिंह का अहम योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 8:59 am