11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, टेस्ट के बाद प्रोविजनल एडमिशन

राजधानी के निजी स्कूलों में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी के पहले सप्ताह से ही कई स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। अधिकतर स्कूल जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। फॉर्म स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फॉर्म भरने के बाद छात्रों का ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन टेस्ट लिया जाएगा। उसमें चयनित छात्रों को पहले प्रोविजनल एडमिशन मिलेगा, जबकि 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अंकों और एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर ही फाइनल सीट कंफर्म की जाएगी। वहीं, बेहतर एकेडमिक रिकॉर्ड और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके छात्रों को कई स्कूलों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा भी दी जा रही है। बेहतर करियर के लिए स्टूडेंट्स नए संस्थान में लेते हैं नामांकन नर्सरी से 10वीं तक एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद बच्चे उस स्कूल के वातावरण में पूरी तरह ढल जाते हैं। लेकिन उनमें हमेशा बेहतर करने और बेहतर संस्थान में पढ़ने की इच्छा रहती है। ऐसे शिक्षण संस्थान जहां स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके करियर के लिए जाना जरूरी है, 10वीं के बाद वे उसका चुनाव करते हैं। नए संस्थान में जाने के बाद जीवन में भी नयापन आता है और वे एक नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। कब किस स्कूल में मिल रहा 11वीं का एडमिशन फॉर्म जेवीएम: जनवरी के अंतिम सप्ताह से नामांकन के लिए फॉर्म मिलेगा। कीमत 2000 रुपए रखी जा सकती है। फॉर्म स्कूल की वेबसाइट www.jvmshyamali.com पर भी उपलब्ध होगी। लगभग एक महीने तक नामांकन के लिए स्कूल का पोर्टल खुला रहेगा। डीपीएस: 10 जनवरी से नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध है, जो 30 जनवरी तक मिलेगा। स्कूल की वेबसाइट www.dpsranchi.com पर इच्छुक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फॉर्म की कीमत 3500 रुपए है। एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी। एकेडमिक और स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। केरलि स्कूल: जनवरी के अंतिम सप्ताह में नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे। स्कूल की वेबसाइट www.kairlyschool.com पर जाकर स्टूडेंट फॉर्म भर सकते हैं। कीमत 2000 रुपए है। लगभग 20 दिन तक स्टूडेंट फॉर्म भर सकेंगे। नामांकन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट अॉफलाइन होगा। डीएवी, गांधीनगर: 15 जनवरी से नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे। पैरेंट्स स्कूल के फी काउंटर से अॉफलाइन भी फॉर्म ले सकते हैं। सुबह 8.30 बजे से 1.00 बजे के बीच स्कूल आकर फॉर्म लिया जा सकता है। वहीं, स्कूल की वेबसाइट davgandhinagar.com पर भी फॉर्म उपलब्ध है। पैरेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर फॉर्म भरने के बाद अॉफलाइन जमा कर सकते हैं। फॉर्म का शुल्क 1500 रुपए है। शारदा ग्लोबल स्कूल : 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म 18 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। कीमत 1200 रुपए है। www.sardaglobalschool.com पर फॉर्म मिलेगा। अॉफलाइन फॉर्म स्कूल से मिलेगा। राजेश पिल्लई, प्रिंसिपल, केरलि स्कूल सिटी एंकर

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 5:09 am