पन्ना के अजयगढ़ के तहसील तिराहे के पास बुधवार तड़के सुबह एक ट्रैक्टर ड्राइवर को बिजली का करंट लग गया। करंट लगने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंभे से टकराता हुआ नाले में जा गिरा। इस घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। बोलेरो की टक्कर से टूटे बिजली के तार मुकेश यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तड़के सुबह करीब 4 बजे पास के एक शादी समारोह में आए कुछ लोग अपनी बोलेरो कार में शराब पी रहे थे। जब वे बोलेरो लेकर जाने लगे, तो वाहन मुख्य मार्ग पर लगे 11 हजार केवी के बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर से बिजली का एक तार टूटकर झूलने लगा, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। तार की चपेट में आया ट्रैक्टर चालक इसी दौरान बालू से लदा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां पहुंचा। मुकेश यादव ने ट्रैक्टर चालक को तार में करंट होने की चेतावनी दी और वाहन न निकालने को कहा। हालांकि, चालक ने चेतावनी के बावजूद लापरवाही से वाहन आगे बढ़ाया, जिससे उसे करंट का झटका लगा। फोन कर बंद करवाई गई बिजली आपूर्ति करंट लगने से चालक गाड़ी से बाहर गिर गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंभे से टकराता हुआ नाले में जा गिरा। इस घटना के बाद करंट का तार मुकेश के घर के चारों ओर फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई और अजयगढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी। अव्यवस्थित पार्किंग और आवाजाही के कारण हो रहे हादसे अजयगढ़ के मुख्य मार्ग पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और आवाजाही के कारण अक्सर जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बस स्टैंड से लेकर जय स्तंभ चौराहे तक छोटे वाहन, दुकानों के सामने खड़े वाहन, टेम्पो, टैक्सी और ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने से गंभीर हादसों का खतरा बना रहता है।
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। महिला अपने पुरुष मित्र के साथ एक बगीचे के पास से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने महिला और उसके पुरुष मित्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी मौके से फरार हो गए इसके बाद उन्होंने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बुधवार सुबह पीड़िता नगर थाना पहुंची और थाना प्रभारी बबलू कुमार को घटना की विस्तृत जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी। टाइगर मोबाइल के जवानों की मदद से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामला अभी अनुसंधान का है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और छानबीन जारी है।
कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र स्थित त्रिलोकपुर गांव में मंगलवार को एक शादी की तैयारियां धरी रह गईं। दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया। रात 8 बजे दूल्हे के परिवार ने सूचना दी कि वे बारात लेकर नहीं आ रहे हैं, जबकि 1500 लोगों का खाना बन चुका था और मेहमानों ने भोजन करना शुरू कर दिया था। इस सूचना के बाद गांव में बज रहे डीजे और शादी की अन्य सभी तैयारियां रुक गईं। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके फोन नहीं उठे। शादी तय कराने वाले अगुआ ने भी अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीड़ित दुल्हन पक्ष के लोग तहरीर लेकर बंसी पुलिस चौकी पहुंचे और फिर पडरौना थाने गए। जब कुछ परिजन दूल्हे के घर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि दूल्हा दिन से ही गायब है। शाम को दूल्हे के परिजनों ने भी उसके लापता होने की तहरीर दी थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में दुल्हन पक्ष को कोई जानकारी नहीं दी थी।तस्वीरों में देखिए शादी की तैयारी... जानकारी के अनुसार, रामकोला थाना क्षेत्र के बनकटा परवरपार निवासी नागेंद्र साहनी की शादी पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर (मरीचहवा) निवासी मोदिलाल की इकलौती बेटी से आठ माह पहले तय हुई थी। दुल्हन के परिजन प्रदीप ने बताया कि शादी की तारीख 25 नवंबर 2025 तय की गई थी। दूल्हे का परिवार खेती-किसानी के साथ निजी ट्रैक्टर ट्रॉली और कंबाइन मशीन का संचालन करता है। नागेंद्र दो भाइयों में बड़ा है। शादी में 5 लाख रुपये नकद, एक पल्सर बाइक और विदाई का सामान दहेज के रूप में तय हुआ था। इसमें से 3 लाख रुपये नकद पहले ही दिए जा चुके थे। शेष 2 लाख रुपये नकद और पल्सर बाइक बारात आने पर दरवाजे पर दिए जाने थे। दूल्हे पक्ष की मांग पर 2 क्विंटल चिकन और 200 लोगों के लिए शाकाहारी भोजन सहित कुल 1500 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। दुल्हन अपने परिवार की इकलौती बेटी है, जिसके दो सगे भाई और चाचा का एक बेटा है। पूरे परिवार ने इस शादी के लिए बहुत मेहनत की थी। दुल्हन के पिता और भाइयों ने खेती-किसानी से जुटाई पूंजी से धूमधाम से शादी की तैयारियां की थीं। खाना ऐसे ही बचा गया, कोई नहीं खाया वहीं, लड़के पक्ष वाले घर बंद करके मौके से गायब हो गए थे। दूल्हे के गांव के प्रधान ने बताया देर शाम तक बारात जाने वाली गाड़ियां दरवाजे पर थी। लेकिन लड़के का कहीं पता नहीं चल रहा था। पूरे मामले के बाद लड़की पक्ष वालों ने अब उसे परिवार से शादी न करने की बात कह रहे हैं।वहीं पुलिस में तहरीर देकर यह भी बताया गया है शादी के दिन दहेज की डिमांड बढ़ाई गई और यही कारण है कि वह लोग बरात लेकर नहीं आए हैं। मामले में पुलिस जांच करने में जुटी है।
ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग:एक अन्य बुजुर्ग घायल, उदयपुर किया रेफर
चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा इलाके में बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक पर सवार बुजुर्ग देवा राम (60) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके रिश्तेदार घीसूलाल (65) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लाया गया और बाद में हालत बिगड़ने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया। देवा राम की पत्नी कालीबाई (55) घटना से कुछ ही देर पहले ट्रैक पार कर चुकी थीं, इसलिए वह सुरक्षित रहीं। रात रिश्तेदारी में गुज़ारकर सुबह तीनों एक ही बाइक से निकले कुमावत समाज के रतनलाल कुमावत ने बताया कि दादिया, गंगरार निवासी देवा राम अपनी पत्नी कालीबाई के साथ मंगलवार को सज्जनपुरा स्थित अपने रिश्तेदार घीसूलाल के घर आए थे। रात वहीं रुकने के बाद बुधवार सुबह तीनों एक ही बाइक पर बैठकर घोसुंडा की ओर जा रहे थे। रास्ते में बना अंडरपास 4 से 5 फीट पानी से भर गया था। पानी इतना ज्यादा था कि बाइक से निकल पाना नामुमकिन था, इसलिए तीनों ने मजबूरी में ऊपर से रेलवे ट्रैक पार करने का फैसला किया। महिला पहले निकल गई, दो लोग पीछे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई घटना सुबह तब हुई जब कालीबाई रेलवे ट्रैक पार कर चुकी थीं और देवा राम व घीसूलाल धीरे-धीरे पीछे आ रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन की चपेट में आने से देवा राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घीसूलाल गंभीर रूप से घायल होकर पटरी पर ही गिर पड़े। हादसा इतना अचानक था कि किसी को प्रतिक्रिया देने का मौका नहीं मिला। इलाके की जिम्मेदारी उदयपुर जीआरपी की, टीम पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम घटना स्थल उदयपुर जीआरपी थाने के क्षेत्र में आता है। इसलिए जिला अस्पताल पहुंचने के बाद भी पोस्टमार्टम उदयपुर जीआरपी टीम के आने के बाद ही किया गया। पुलिस टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद देवा राम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायल घीसूलाल को डॉक्टरों ने तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया था। ग्रामीण बोले– अंडरपास में भरता रहता पानी, रेलवे ध्यान नहीं देता ग्रामीण रतनलाल कुमावत ने बताया कि घोसुंडा के पास बना आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) हमेशा पानी से भरा रहता है। रेलवे की ओर से अंडरपास में पानी निकालने की मशीन लगाई गई है, लेकिन ठेकेदार समय पर पानी नहीं निकालता। इसी वजह से हर बार लोगों को मजबूरी में ऊपर से पटरियां पार करनी पड़ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यही लापरवाही हादसों का बड़ा कारण बन रही है। स्थानीय लोग पहुंचे, प्रशासन से सुरक्षित व्यवस्था की मांग उठाई हादसे के बाद मौके पर भदेसर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुमावत, राधेश्याम कुमावत और आनंद कुमावत सहित स्थानीय लोग पहुंचे। सभी ने रेलवे और प्रशासन से मांग की कि अंडरपास से पानी निकालने की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी सही समय पर निकाला जाता, तो लोगों को पटरियां पार नहीं करनी पड़ती और यह हादसा टल सकता था।
डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के करमुका गांव में ग्रामीणों ने साइबर ठगी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाते हुए पंचायत के फैसले के तहत ठगी में उपयोग किए जाने वाले दर्जनों मोबाइल फोन को आग के हवाले कर दिया। गांव के लोगों का कहना है कि यह निर्णय साइबर अपराध पर नियंत्रण और युवाओं को गलत रास्ते से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करमुका, भायारी और गधरबास गांव में यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी करते हुए पकड़ा जाता है, तो ग्रामीण खुद उसे पुलिस के हवाले करेंगे। इसके अलावा पंचायत स्तर पर भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का मानना है कि साइबर अपराध के लालच ने गांव के कई युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल समाज को बुराइयों से बचाने, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को सही दिशा देने का प्रयास है। उनका मानना है कि समाज को सही राह दिखाना और बुराई को जड़ से खत्म करना सभी का सामूहिक दायित्व है। इस महत्वपूर्ण पंचायत में हाजी नसरू, हाजी अख्तर, असलम, रज्जाक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने इस निर्णय का समर्थन किया। गौरतलब है कि यह कार्रवाई डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा द्वारा साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों और कड़े एक्शन का प्रभाव माना जा रहा है। एसपी मीणा निरंतर मेवात क्षेत्र में युवाओं को गलत काम छोड़कर शिक्षा और रोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।
सपा कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया:लोहिया ट्रस्ट कार्यालय में संविधान बचाने का संकल्प
समाजवादी पार्टी ने कंसापुर ज्ञानपुर स्थित अपने जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) में संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हुआ था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यादव ने संविधान में दिए गए छह मौलिक अधिकारों का भी उल्लेख किया। इनमें समता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18), स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22), शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24), धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28), संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30), तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस देश में संविधान से बड़ा कोई नहीं है। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, संतोष यादव, लालचंद बिंद, केशनारायण यादव, रविनाथ यादव, मुन्ना खां, बाबा बिंद, दिलीप कनौजिया, मयंक यादव, सुरेश साहू, महेंद्र गोंड, नीरज यादव और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र 'पप्पू' सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार किया है। यह ट्रेन 27 नवंबर की रात गोरखपुर से चलकर अगले दिन 28 नवंबर को सीधे इज्जतनगर पहुंचेगी। इससे पहले 23 नवंबर को जारी अधिसूचना में 24 नवंबर से होने वाला मार्ग विस्तार निरस्त कर दिया गया था। मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, गोरखपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 15009 गोरखपुर से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह 28 नवंबर को लखीमपुर सुबह 08:50 बजे, गोला 09:17 बजे और मैलानी 10:00 बजे पहुंचेगी, जिसके बाद दोपहर 12:45 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15010 इज्जतनगर से दोपहर 03:10 बजे रवाना होगी। यह मैलानी से शाम 06:05 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 06:30 बजे, लखीमपुर से 07:03 बजे, हरगांव से 07:22 बजे और सीतापुर से 07:52 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रेलवे की ओर से जारी मार्ग विस्तार की अधिसूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर का इज्जतनगर तक विस्तार होने के बाद यह ट्रेन डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी। अर्थात, विस्तार के बाद यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन नहीं जाएगी और इसका रिवर्सल भी डालीगंज में ही होगा। जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के मुताबिक, ट्रेन शेड्यूल में दिक्कत की वजह से पहले विस्तारीकरण को आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि जब समय निर्धारित हो जाएगा तो समस्याएं कम हो जाएंगी।
बलिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। इस अवसर पर उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने अपने संबोधन में 26 नवंबर 1949 के दिन को आजाद भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि इसी दिन संविधान बनकर तैयार हुआ और उसे अपनाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इसी ऐतिहासिक दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र ने थाना बांसडीह पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। जनपद बलिया के समस्त कार्यालयों, थानों और चौकियों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और शपथ ली।
पलवल में ट्रैक्टर नवीकरण का 10 गुना शुल्क बढ़ा:किसान यूनियन ने किया विरोध; घोषणा को वापस लेने की मांग
हरियाणा सरकार द्वारा ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीकरण शुल्क में दस गुना वृद्धि का भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने कड़ा विरोध किया है। पलवल जिले में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने फैसले को कृषि और किसानों पर कुठाराघात बताया। सौरोत ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 1080 रुपए था। इसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क, स्मार्ट कार्ड, यूजर चार्ज और पोस्टल शुल्क शामिल थे। ट्रैक्टर कृषि कार्यों का आधार अब वर्ष 2025 में यह शुल्क बढ़कर 10,485 रुपए हो गया है, जिसमें अकेले 10 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क निर्धारित है। इस तरह पांच वर्षों में यह शुल्क दस गुना बढ़ गया है। उन्होंने जोर दिया कि ट्रैक्टर कृषि कार्यों का आधार है। जुताई, बुवाई, ढुलाई और फसल प्रबंधन जैसे सभी कृषि कार्य ट्रैक्टर के बिना संभव नहीं हैं। ऐसे में नवीनीकरण शुल्क में दस गुना बढ़ोतरी किसानों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालेगी, जिसका विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों पर गंभीर असर होगा। विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप भाकियू सचिव ने सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की, कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले और शुल्क को पुराने स्तर के करीब लाए। सौरोत ने चेतावनी दी, कि यदि शुल्क वृद्धि तुरंत वापस नहीं ली गई, तो राज्यभर में व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सड़कों पर उतरेगी यूनियन राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना यह तानाशाही फरमान वापिस नहीं लिया, तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी, इसलिए समय रहते सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को वापिस ले।
चंदौली में शराब दुकान से 75 पेटी चोरी:चोर 1 लाख नकद और CCTV DVR भी अपने साथ ले गए
चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जगदीश सराय में एक सरकारी शराब की दुकान में सेंधमारी हुई है। चोर दुकान से 75 पेटी शराब और 1 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। इस घटना का खुलासा बुधवार सुबह हुआ। दुकान के सेल्समैन राजू गुप्ता बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने शटर का ताला टूटा देखा। अंदर जाने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल दुकान मालिक गिरीश कुमार को सूचना दी। गिरीश कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर भी सौंपी। चोरों ने दुकान के शटर का लॉक तोड़कर प्रवेश किया। उन्होंने दुकान से 75 पेटी शराब चुराई। इसके अतिरिक्त, काउंटर में रखे 80 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए के सिक्के, कुल 1 लाख रुपए भी गायब पाए गए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी अपने साथ ले गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलिया कलेक्ट्रेट में बुधवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPMSARE), संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य फ्रंटल संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों (SPEs) की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देना आवश्यक है। सरकारी कार्रवाई के अभाव में, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को नियोक्ताओं द्वारा अपनाई जाने वाली अनुचित श्रम प्रथाओं का सामना करना पड़ रहा है। नियोक्ताओं द्वारा SPEs को अवैध रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है, उनका काम रोका जा रहा है और उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है। वे फर्जी मुद्दे बनाकर कर्मचारियों को वेतन और यात्रा खर्च का भुगतान करने से भी इनकार कर रहे हैं। नियोक्ताओं पर बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम और अन्य श्रम कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप है। वे नियमित रूप से कर्मचारियों को धमकाते और अपमानित करते हैं। यूनियन नेताओं और श्रमिकों के लोकतांत्रिक व कानूनी अधिकारों को दबाने के लिए उनके खिलाफ झूठी पुलिस शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि चार श्रम संहिताओं को निरस्त किया जाए और बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 सहित मौजूदा श्रम कानूनों को जारी रखा जाए। उन्होंने असंवैधानिक और मजदूर विरोधी श्रम शक्ति नीति 2025 को भी खत्म करने की मांग की। उन्होंने औद्योगिक विवाद (संशोधन) अधिनियम, 1982 की धारा 2 (जे) (ii) (बी) के अनुसार, उद्योग की परिभाषा को अधिसूचित और प्रभावी करने का आग्रह किया, जिसमें बिक्री या व्यवसाय को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को शामिल किया गया है। साथ ही, सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधि रोजगार (Fixed Term Employment) पर नियुक्ति की अनुमति न देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि नियोक्ताओं द्वारा सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की कोई छंटनी या स्थानांतरण न हो। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया ताकि नियोक्ता कर्मचारियों को नौकरी से न निकालें और सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को समय पर वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 और संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
युवक पर चाकू से हमला, सड़क किनारे लहूलुहान मिला:औराई में भर्ती, मिर्जापुर का बताया जा रहा मामला
औराई कोतवाली क्षेत्र के इटवा गांव में 40 वर्षीय नानू गौतम सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिले। उनके गले और गाल पर चाकू से हमला किया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को जानकारी दी। यह घटना रात करीब 10 बजे इटवा गांव में यूनियन बैंक के पास एक सुनसान जगह पर हुई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। नानू गौतम को प्राथमिक उपचार के लिए औराई ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। उपचार के दौरान नानू गौतम ने डॉक्टरों को बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें शराब पिलाई थी। इसके बाद उन्होंने चाकू से उनके गले और गाल पर हमला किया। नानू के अनुसार, हमला करने के बाद उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर किसी अज्ञात स्थान पर फेंक दिया गया था। डॉक्टर राजू ने नानू के गले और गाल पर चाकू के गहरे घावों की पुष्टि की, जिनमें नौ टांके लगे हैं। नानू ने डॉक्टरों को बताया कि यह हमला उनके दोस्तों ने किया था। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य औराई पहुंचे और नानू को बेहतर इलाज के लिए भदोही जिला अस्पताल ले गए। औराई कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नानू को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया और उनके परिजनों को सूचित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला पड़ोसी जिले मिर्जापुर का है। हमलावरों ने सुनसान जगह देखकर नानू को औराई कोतवाली क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि नानू खतरे से बाहर हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के सारोलाकलां में स्टेट हाईवे 74 पर जलभराव से राहगीर परेशान हैं। पुलिस थाने से करीब 150 मीटर पहले बालापुरा मोहल्ले में सड़क पर लंबे समय से पानी जमा है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है। सड़क के बीच गहरे जलभराव और कीचड़ के कारण बाइक सवारों के फिसलकर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों हेमंत मीणा, महावीर सुमन, बनवारी सुमन, दिनेश सुमन, सुरेंद्र सुमन सहित स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बालापुरा में पानी भरने से आम आवाजाही अत्यंत कठिन हो गई है। सड़क पर नाला निर्माण नहीं होने के कारण पानी का बहाव यहीं रुक जाता है। विभाग द्वारा हर बार पीली मिट्टी और गिट्टी डालकर समस्या को अस्थायी रूप से निपटाने की कोशिश की जाती है। हालांकि, यह मिट्टी पानी में घुलकर कीचड़ में बदल जाती है, जिससे स्थिति पहले से भी अधिक खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों तक पहुँचाई गई है, लेकिन वर्षों से हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि जब तक यहां स्थायी नाला निर्माण और उचित जलनिकासी व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने और सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लग सके और राहगीरों को राहत मिल सके।
प्रयागराज में बीएससी छात्रा से लगातार छेड़छाड़, पीछा करने और घर में घुसकर हथियार के दम पर तेजाब से जलाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करैली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अय्यूब सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। रोजाना पीछा और अश्लील टिप्पणियां भी करता था परिजनों के अनुसार, कालेज आने-जाने के दौरान आरोपी युवक छात्रा की बाइक से पीछा करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। कई बार टोकने के बावजूद उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। घर में घुसकर अश्लील हरकतें, तमंचा दिखाकर धमकी दी 24 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे आरोपी छात्रा के घर में घुस आया। उसने हाथ पकड़कर गलत इरादे से खींचने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर उसने तमंचा दिखाकर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी भाग निकला, लेकिन जल्दबाज़ी में अपनी काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गया। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही दबिश दी गई और आरोपी अय्यूब सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि छात्रा और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन अब उनके बीच बात-चीत बंद थी। इसके बावजूद युवक जबरन संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। परीक्षा को लेकर सहमी थी पीड़िता छात्रा की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होनी थीं। घटना के बाद वह काफी डरी हुई थी और परिवार को आशंका थी कि आरोपी बदला लेने की नीयत से दोबारा हमला कर सकता है। आगे की कार्रवाई जारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बुलंदशहर में AQI एक माह के न्यूनतम स्तर पर:धुंध कम होने और हवा की गति में सुधार से मिली राहत
बुलंदशहर के निवासियों को बुधवार को हवा की गुणवत्ता में बड़ी राहत मिली। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक महीने के न्यूनतम स्तर 270 पर दर्ज किया गया। यह पिछले कई दिनों से 320-360 के बीच बना हुआ था। प्रदूषण के स्तर में यह गिरावट धुंध की परत कम होने और हवा की गति में सुधार के कारण हुई है। इन मौसमी बदलावों से हवा साफ हुई, जिससे लोगों को बेहतर वातावरण मिला। सुबह हल्की ठंड और नमी महसूस की गई, लेकिन धुंध कम होने के कारण दोपहर तक धूप तेज हो गई। दिन के समय लोगों ने सामान्य से अधिक गर्माहट महसूस की, हालांकि सुबह और देर शाम ठंडक बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर लगभग स्थिर रहा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रातें ठंडी बनी रहेंगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि हवा की दिशा और गति सामान्य रहने पर AQI में और सुधार दर्ज किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण गतिविधियां, वाहनों का धुआं और कचरा जलाना फिर से हवा की गुणवत्ता को खराब कर सकता है। लगातार कई दिनों तक खराब हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासियों ने बुधवार को बेहतर हवा का स्तर महसूस किया। यह दिन बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से राहत भरा रहा। चिकित्सकों ने कहा कि प्रदूषण स्तर में कमी अच्छी बात है, लेकिन सावधानी अभी भी आवश्यक है।
उज्जैन की बेटी आयशा सना कुरैशी ने पोलैंड में मिस इंडिया पोलैंड-2025 का खिताब जीतकर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आयशा बीते कई वर्षों से पोलैंड में एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जीत के बाद पूरे उज्जैन में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता 23 नवंबर को पोलैंड में आयोजित हुई, जिसमें आयशा ने शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक्ट, रेम्प वॉक और सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। अब आयशा न्यूयॉर्क (USA) में होने वाली मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2026 प्रतियोगिता में पोलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उज्जैन से पोलैंड तक का सफर आयशा सना कुरैशी उज्जैन के आदर्श नगर नागझिरी की रहने वाली हैं। यहां के सेंट पॉल स्कूल से सेकंडरी तक शिक्षा प्राप्त की है। एमआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आयशा का 2015 में अमेरिका की आईटी कंपनी में चयन हुआ था। उन्होंने 2019 में पोलैंड ज्वॉइन किया, वर्तमान में बड़ी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिता बोले-बेटी ने उज्जैन और देश का नाम रोशन किया आयशा के पिता मुक्तदिर खालिद कुरैशी और मां जरका ने कहा — आयशा शुरू से पढ़ाई में अच्छी थी। एक्टिंग और मॉडलिंग का भी शौक था। हमने कभी रोका नहीं। बचपन से ही उसे मिस इंडिया बनने का सपना था और आज उसने पोलैंड के मंच पर भारत का नाम चमकाया है।
हाई कोर्ट बेंच की मांग पर सांसद का घेराव:पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जमीन पर बैठकर गिनाईं समस्याएं
बागपत में अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर सांसद राजकुमार सागवान का घेराव किया। सांसद जैसे ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जमीन पर बैठकर अपनी समस्याएं बताईं। अधिवक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि बेंच मिलने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा, साथ ही प्रयागराज की लंबी दूरी तय करने से भी राहत मिलेगी, जिससे हर वर्ग को लाभ होगा। अधिवक्ताओं ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की। सांसद राजकुमार सागवान ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे। सांसद ने बताया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही सभी को सफलता मिलेगी। सांसद ने स्वीकार किया कि लोगों को प्रयागराज जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और न्याय भी महंगा मिलता है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी होने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा। सांसद ने यह भी कहा कि लोगों को प्रयागराज जाना पड़ता है, जबकि पाकिस्तान यहां से नजदीक पड़ता है। उन्होंने दोहराया कि सरकार लोगों की कठिनाइयों को समझती है और इस पर निरंतर काम कर रही है। सांसद ने विश्वास दिलाया कि वह इस मांग को प्राथमिकता से उठाएंगे और जल्द ही हर जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा।
संविधान दिवस के उपलक्ष में जिले में बुधवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया। जिला मुख्यालय पर भी अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया। इस मौके पर भीमसेना से जुड़े अशोक बैरवा, पप्पू वाल्मीकि भीमसेना शहर अध्यक्ष, राजेश पारुचिया प्रदेश संयोजक वाल्मीकि महापंचायत, महावीर राजोरिया, छोटू लाल चंदेल, रमेश बोयत, रामबाबू बोयत, घनश्याम गोयल, अशोक चेटवाल, मंगल, बताया कि बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में 26 नवंबर 1949 को संविधान को संविधान सभा में पेश किया था। बोले- अपने हितों को देख रहे उन्होंने 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की अंतिम बैठक में समापन भाषण दिया था और अंतिम मसौदे को प्रस्तुत किया और लागू हुआ। उनका यह योगदान आज हर जरूरतमंद को उसके अधिकार देता है। भीम सेना से जुड़े अशोक बैरवा कहा कि बाबा साहब ने जो ज्ञान का दीपक शिक्षित समाज को दिया था वह शिक्षित समाज अपने स्वार्थ को लेकर बैठा है, जिसके कारण समाज वर्गीकरण का शिकार हो चुका है । कर्मचारी अधिकारी संगठन इसलिए है कि वह अपने हितों को देखते हैं। संविधान लोकतंत्र की आत्मा है भीमसेना ने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है और देश को एकजुट रखता है। संविधान सर्वोच्च है। भारत का शासन संविधान और कानून के अनुसार चलता है न कि किसी व्यक्ति या सत्ता की मनमानी से चलता है। एकजुटता का प्रतीक संविधान ने चुनौतियों के समय भी भारत को एकजुट रखा है। न्याय के प्रति निष्ठा है संविधान के प्रति देश के बहुजन समाज को वह कर्मचारियों अधिकारियों को अपनी निष्ठा बनाए रखने की कोशिश करे और हर पद को सेवा का अवसर मानकर निचले पायदान पर बैठे बहुजन समाज की सेवा करें तभी संविधान की आत्मा में जान आएगी।
शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वी यमुना नहर की सफाई में सिंचाई विभाग पर कथित अनियमितताओं का आरोप लगा है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता ने इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) से शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कराने और सरकार को हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई की मांग की है। यह मुद्दा तब सामने आया जब पिछले दिनों शामली कलेक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। किसानों ने नहर की सफाई के नाम पर मिट्टी व रेत निकालने और नहर किनारे खड़े हरे पेड़ों के अवैध कटान का आरोप लगाया था। उस समय भी डीएम से कार्रवाई की मांग की गई थी। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने एक बार फिर डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंवार ने आरोप लगाया कि नहर की सफाई के नाम पर किनारे काटकर रेत और मिट्टी निकाली गई, साथ ही पेड़ भी काटे गए, लेकिन इसके लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया। कुलदीप पंवार के अनुसार, अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर सब कुछ बेच दिया है और अब भराव के काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। किसान नेता ने बताया कि शिकायत पर डीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कानपुर देहात पुलिस ने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ, जिसे संविधान दिवस के रूप में मनाया गया, के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' के तहत पुलिस बल के प्रत्येक जवान को संविधान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऐतिहासिक शपथ ली। एसपी पांडे ने स्वयं संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने दोहराया। इस दौरान सभी ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली। इस अवसर पर बताया गया कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है। इसमें निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांत प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए मार्गदर्शक आधार हैं। पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के पालन में इन आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया। अभियान को व्यापक बनाते हुए जिले के सभी थानों और चौकियों पर भी यह कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। प्रत्येक थानाध्यक्ष ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सामूहिक प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया, जिससे संविधान दिवस का संदेश पूरे जनपद में फैला। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल को उनके संवैधानिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना, मौलिक अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और 'सेवा, निष्ठा और करुणा' के पुलिस आदर्श वाक्य को संवैधानिक आदर्शों के साथ जोड़ना था। इसका लक्ष्य पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित कर विश्वास को मजबूत करना भी था। इस आयोजन से कानपुर देहात की पुलिस में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
पलामू जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं पांकी, पीपरा और सदर थाना क्षेत्रों में हुईं। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम बुधवार को एमएमसीएच में कराया गया। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में हुई। यहां एक चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार 29 वर्षीय मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मिथिलेश पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव के निवासी थे। उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मिथिलेश मेदिनीनगर से इलाज कराकर घर लौट रहे थे। उनकी शादी इसी साल जून में हुई थी और वह माइंस का वाहन चलाते थे। मिठाई की दुकान से लौटते वक्त हुई घटना दूसरी घटना पांकी थाना क्षेत्र के ताल गांव में सामने आई। यहां एक पिकअप सवारी गाड़ी की चपेट में आने से 10 वर्षीय लीलेश कुमार की जान चली गई। लीलेश ताल गांव में अपनी बुआ के घर रहते थे और मिठाई की दुकान से लौट रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। लीलेश को पहले पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर एमएमसीएच रेफर किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लीलेश इसी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव के रहने वाले थे। एक चार पहिया वाहन ने दुबटिया मोड़ पर उन्हें टक्कर मार दी वहीं, तीसरी दुर्घटना पिपरा थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ पर हुई। यहां एक वाहन की टक्कर से 52 वर्षीय मजदूर उदेश राम की मौत हो गई। उदेश गहौरा पिपरा के निवासी थे और हरिहरगंज बाजार से लौट रहे थे। मेदिनीनगर की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन ने दुबटिया मोड़ पर उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। उदेश राम के पांच बच्चे हैं और वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
मऊ में संयुक्त किसान मोर्चा और जिला श्रमिक समन्वय समिति ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के दौरान उन्होंने अपनी आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यह प्रदर्शन जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर किया गया। किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की सभी नीतियां किसानों के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों का समर्थन कर किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। जिलाध्यक्ष ने सभी किसानों और मजदूरों से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया, ताकि सरकार किसानों के मुद्दों पर विचार करने को मजबूर हो। ज्ञापन में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), बिजली बिल में राहत और मनरेगा मजदूरी बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ ने बैतूल जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्रॉफी) प्रशिक्षण शिविर के लिए किया है। चयनित खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक सिवनी में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इन खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर 2025 में छिंदवाड़ा में आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। बैतूल की टीम ने इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इन खिलाड़ियों का चयन हुआ चयनित खिलाड़ियों में यश अग्रवाल, प्रवीण परते और निमेष डफरे शामिल हैं। टीम के हेड कोच और चयन समिति सदस्य प्रवीण यादव ने बताया कि ये खिलाड़ी आगामी सीनियर नेशनल (संतोष ट्रॉफी) फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ ने पत्र जारी कर बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 30 नवंबर 2025 तक सिवनी स्थित चयन स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
जयपुर पुलिस ने नारायण विहार इलाके में हुई भूप सिंह की हत्या का खुलासा किया। अवैध संबंधों के चलते पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश शर्मा ने मिलकर भूप सिंह की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी साउथ राज ऋषि राज ने बताया- भूप सिंह अपनी पत्नी आशा और योगेश शर्मा के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। आशा अपने गांव में रह रही थी, लेकिन योगेश उसे बार-बार जयपुर बुला रहा था। पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पत्नी आशा और प्रेमी योगेश ने मिलकर भूप सिंह की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत, योगेश ने पहले भूप सिंह के सिर पर गैस सिलेंडर के पाइप से वार किया। जब उन्हें लगा कि भूप सिंह मरा नहीं है, तो उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमी योगेश शर्मा तीन दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा हत्या के बाद, प्रेमी योगेश शर्मा तीन दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा और मनगढ़ंत कहानियां बनाता रहा। उसने भूप सिंह के भाई और परिवार पर संपत्ति विवाद के चलते हत्या का शक जताया था। हालांकि, पारंपरिक पुलिसिंग और तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या का राज उगल दिया। भूप सिंह नारायण विहार स्थित एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था। इस कार्रवाई को नारायण विहार थानाधिकारी गुंजन सोनी और उनकी टीम ने एसीपी आदित्य काकडे के सुपरविजन में अंजाम दिया। पत्नी को जयपुर आने को मना करने पर दोनों ने रची थी हत्या की साजिश पुलिस के अनुसार, मृतक भूप सिंह नारायण विहार स्थित एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रह रही थी। उसका प्रेमी योगेश उसे बार.बार जयपुर बुला रहा था, लेकिन पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से मना कर दिया था। यह इनकार ही भूप सिंह के लिए काल बन गया। इसके बाद प्रेमी योगेश और पत्नी आशा ने मिलकर भूप सिंह को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।
राजसमंद जिले की मादड़ी ग्राम पंचायत के ढुलियाना गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 स्थानों से अवैध कब्जों को हटाया। वर्षों से सरकारी जमीन और नाले पर चल रहे कब्जों के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। मामले की शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंच रही थीं, जिसके बाद तहसीलदार सुंदरलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में दो जेसीबी और दो ट्रैक्टरों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी से तोड़कर हटाया करीब दो किलोमीटर इलाके में फैले कब्जों में ग्रामीणों द्वारा खड़ी की गई पत्थरों की दीवारें, कांटेदार झाड़ियों की बाड़ाबंदी और रास्ते को बंद करने वाली चुनाई को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। तोड़ी गई सामग्री को पंचायत के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने किसी भी दबाव में आए बिना सख्ती से अभियान जारी रखा। बंद पड़ा नाला साफ हुआ अतिक्रमण हटते ही वर्षों से बंद पड़ा नाला साफ दिखाई देने लगा और मुख्य रास्ता भी खुल गया। उन्होंने प्रशासन की तत्परता और सख्ती की सराहना की। कार्रवाई के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया, मोहनलाल तेली, पटवारी कुलदीप खटीक, सुनील मीणा, भूरालाल मीणा, अंशुमान सिंह चारण, विजय गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सीहोर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का शव उनके किराए के मकान में मिला है। मृतक की पहचान संग्राम केसरी दास के रूप में हुई है, जो आष्टा के पास स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब यूनिवर्सिटी पहले से ही छात्रों के उग्र प्रदर्शन और पीलिया से हुई मौतों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। अस्पताल में शव छोड़कर चला गया व्यक्तिपुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज एक व्यक्ति प्रोफेसर का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और फिर वहां से चला गया। इसके बाद पुलिस को मृतक की पहचान करने में कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद उनकी शिनाख्त मूलतः ओडिशा निवासी संग्राम केसरी दास के रूप में हो सकी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के परिजन शाम तक सीहोर पहुंचने वाले हैं। छात्रों ने किया भारी बवालगौरतलब है कि वीआईटी कॉलेज पिछले कुछ दिनों से गंभीर विवादों में है। बीती रात ही यहां छात्रों ने भोजन और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। छात्रों का आरोप है कि गंदे पानी और भोजन के कारण कई विद्यार्थी पीलिया का शिकार हुए हैं, और कुछ की जान भी गई है। 30 तक बंद है कॉलेज, पुलिस छावनी बना परिसरछात्रों के उग्र प्रदर्शन, बस और एंबुलेंस में तोड़फोड़ के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है। लगभग 4000 छात्रों ने हॉस्टल वार्डन और गार्ड्स पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच अब फैकल्टी की संदिग्ध मौत ने यूनिवर्सिटी में दहशत और बढ़ा दी है। पुलिस प्रोफेसर की मौत के कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है। एमपी-सीहोर की VIT यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने फिर आग लगाई:कैम्पस छोड़कर जा रहे छात्र; रात में 4 हजार स्टूडेंट्स ने बस-कारें फूंकीं मध्य प्रदेश में सीहोर की वीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में कुछ छात्रों ने सुबह फिर आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है... पूरी खबर पढ़ें सीहोर के वीआईटी में मारपीट, हंगामा, आगजनी की 30 तस्वीरें:स्टूडेंट्स एडमिन ब्लॉक में घुसे, बस-कार और गार्ड रूम जलाया, फोर्स तैनात सीहोर के आष्टा स्थित वीआईटी युनिवर्सिटी में मंगलवार रात हालात अचानक बेकाबू हो गए। करीब 4 हजार छात्र कॉलेज परिसर में जमा हो गए और देखते ही देखते बसें और गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए, एम्बुलेंस में तोड़फोड़ हुई और परिसर में अफरा-तफरी मची रही... देखिए 30 तस्वीरें
मेरठ के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र सिंह के लखनऊ में बने मकान में चोरों ने चोरी करने के बाद सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी । डाॅक्टर ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वह मेरठ में मौजूद थे और उनका घर भी बंद था। आसपास के लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो उन्होंने डॉक्टर को फोन के घटना की जानकारी दी। महीनों से बंद था मकान डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ के मकान में उनकी माता जी रहती हैं। कुछ दिन पहले उनको चोट लगाने के कारण वह हमारे पास मेरठ ही आ गई थी। इसके बाद हमने हमारे एक परिचित के माध्यम से घर की सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड को रखा गया था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर घर में चोरी एवं आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने देखा कि सिक्योरिटी गार्ड लापता है और आग बुझाने के लिए दमकल एवं पुलिस मौके पर मौजूद हैं। पोर्च में स्थित कमरों के ताले टूटे पाए गए। करीब 30 मिनट की कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गार्ड पर चोरी और आगजनी का शक डॉ ने बताया कि उनके रिश्तेदारों का कहना है कि घटना को अंजाम सिक्योरिटी गार्ड ने दिया हो सकता है, क्योंकि घटना के बाद से उसका फोन बंद है और वह मौके से गायब है। उनका आरोप है कि चोरी की जानकारी छिपाने के लिए ही घर में आग लगाई गई। आग लगने से घर में रखा लगभग सारा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया है जांच के बाद दर्ज होगी एफआईआर एफएसओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि रिश्तेदारों ने चोरी की आशंका जताई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग accidental थी या जानबूझकर लगाई गई। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
टोहाना सीआईए ने साढ़े 8 किलो गांजा पकड़ा:एक आरोपी गिरफ्तार; बेचने की फिराक में था; पुलिस ने दबोचा
फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने 'ऑपरेशन जीवन ज्योति' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए टोहाना टीम ने 8 किलो 530 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार की गई। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, एक व्यक्ति रतिया क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सप्लाई करने की फिराक में था। इस जानकारी के आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाते हुए लाली रोड, रतिया पर नाकाबंदी की। संदिग्ध देख ली तलाशी नाकाबंदी के दौरान कुछ ही समय बाद एक संदिग्ध व्यक्ति नाका प्वाइंट पर पहुंचा। उसे रोककर तलाशी ली गई। उसकी पहचान वारया उर्फ बारू पुत्र कुरडा निवासी बबनपुर हाल लाली रोड, रतिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 8 किलो 530 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वारया उर्फ बारू के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
बरेली में BLO की ड्यूटी के दौरान मौत से हड़कंप:SIR का अधिक प्रेशर होने की वजह से गई जान
बरेली में एक BLO की दर्दनाक मौत हो गई। SIR (Special Intensive Revision) के अधिक प्रेशर की वजह से स्कूल में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे वो अचानक गिर पड़े। लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही BLO की मौत की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम अविनाश सिंह, एडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे। बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात 47 साल के टीचर सर्वेश कुमार गंगवार पर इन दिनों SIR का काफी प्रेशर था। उन्हें BLO बनाया गया था। आज सुबह ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया। BLO के बड़े भाई योगेश गंगवार भी टीचर है और उन्हें सुपर वाइजर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों SIR का बहुत ज्यादा प्रेसर है। अधिकारी लगातार टॉर्चर कर रहे है। रात के 11-12 बजे तक काम करना पड़ रहा है। उसके बावजूद अधिकारी फटकार लगाते है। काम का ज्यादा बोझ होने की वजह से मेरे भाई की जान चली गई। BLO सर्वेश कुमार की मौत से उनके दो मासूम बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। सर्वेश की पत्नी प्रभा की दो महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उनके दो जुड़वा बच्चे अहाना, अयांश जिनके उम्र 5 साल है। सर्वेश बरेली के कर्मचारी नगर के रहने वाले है। 2015 में उनकी शिक्षक के पद पर जॉब लगी थी। उनके भाई ने बताया कि कभी भी काम का बोझ इतना ज्यादा नहीं रहा जितना इस बार है। वही SDM सदर प्रमोद कुमार का कहना है कि BLO सर्वेश कुमार की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही जब उनसे पूछा गया कि BLO पर काम का ज्यादा प्रेशर है तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है।
पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग तेज:गाजियाबाद में अधिवक्ताओं ने सांसद अतुल गर्ग का आवास घेरा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की। उन्होंने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए सांसद अतुल गर्ग के आवास का घेराव किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। बार अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ता सुबह 11 बजे बार सभागार में एकत्र हुए। बैठक का संचालन बार के सचिव वरुण त्यागी ने किया। इसके बाद सभी अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए कविनगर स्थित सांसद अतुल गर्ग के आवास पहुंचे। वहां उन्होंने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग को तत्काल केंद्र सरकार के सामने रखने का आग्रह किया गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि पश्चिमी यूपी के 22 जिलों की करोड़ों आबादी को न्याय पाने के लिए प्रयागराज या लखनऊ जैसे दूरदराज शहरों तक जाना पड़ता है। इससे लोगों का समय, पैसा और श्रम व्यर्थ होता है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से न्याय सस्ता, सुगम और आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि पिछले कई दशकों से वे इस मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। पिछले 50 वर्षों से पश्चिमी यूपी के बार एसोसिएशनों ने जेल भरो आंदोलन, पश्चिमी यूपी बंद, कैंडल मार्च, पैदल मार्च, राजनेताओं का घेराव और जनसभाएं जैसे कई बड़े आंदोलन किए हैं। इन अभियानों में राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल होते रहे हैं। अधिवक्ताओं ने सांसद अतुल गर्ग से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को संसद में पहले की तरह ही मजबूती से उठाते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
देशभर के रेलवे कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों का बड़ा जमावड़ा अगले महीने लखनऊ में लगने जा रहा है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) का 101वां वार्षिक अधिवेशन 22 से 24 दिसंबर तक चारबाग स्टेडियम में आयोजित होगा। तीन दिन तक चलने वाला यह अधिवेशन इस वर्ष कई अहम मुद्दों पर निर्णायक चर्चा का केंद्र बनेगा। नए श्रम कानूनों की विसंगतियों पर होगी सबसे बड़ी बहस इस अधिवेशन का सबसे प्रमुख मुद्दा हाल ही में 21 नवंबर से लागू हुए नए श्रम कानूनों की खामियां और उनकी जमीनी चुनौतियां होंगी। यूनियन का कहना है कि इन कानूनों में कई ऐसे प्रावधान हैं जो कर्मचारियों के कार्य वातावरण, हक और सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं। फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र की मौजूदगी में कर्मचारी नेता इन कानूनों में जरूरी सुधार कराने का दबाव बनाएंगे। चर्चा के दौरान विभिन्न जोन से आए प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में दिख रही दिक्कतों और विसंगतियों को विस्तार से सामने रखेंगे। आठवें वेतन आयोग और पेंशन प्रणाली पर बड़ा एजेंडा अधिवेशन में कर्मचारियों की वेतन और पेंशन से जुड़ी मांगें एक बड़ा मुद्दा रहने वाली हैं। मुख्य मांगों में शामिल हैं— आठवें वेतन आयोग की स्थापना और लागू करने की घोषणा गैर-अंशदायी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करना संवर्ग पुनर्गठन को 1 नवंबर 2023 से लागू करने का फैसला इन मुद्दों पर कई वर्षों से बातचीत चल रही है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि अब ठोस निर्णय की जरूरत है। रेलवे आवास और दफ्तरों के जीर्णोद्धार की तुरंत जरूरत देशभर में रेलवे कालोनियों और कार्यालयों की खराब स्थिति भी अधिवेशन में एक बड़ा विषय बनेगी। प्रतिनिधि रेलवे आवासों के जीर्णोद्धार, पुराने भवनों की मरम्मत, और कामकाज के लिए उचित दफ्तर सुविधाओं की दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे। कई स्टेशनों और कार्यशालाओं में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी विस्तार से उठाया जाएगा। नए पदों का सृजन और रिक्तियों को भरने पर जोर रेलवे के विभिन्न विभागों में लंबे समय से खाली पड़े पदों ने कामकाज की गति को प्रभावित किया है। अधिवेशन में नए पदों का सृजन, विभिन्न वर्गों में लंबित पदों को तुरंत भरने,भर्ती प्रक्रिया तेज करने की मांग जोर-शोर से की जाएगी। यूनियन का मानना है कि बढ़ते काम और नई परियोजनाओं को देखते हुए रेलवे में मानव संसाधन बढ़ाना बेहद जरूरी है।
ब्यावर विधायक की बेटी के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से तहसीलदार बनने की शिकायत करने वाले व्यक्ति पर बदमाशों ने हमला कर दिया। कोर्ट से निकलकर बहन के घर जाते समय स्कूटी व बाइक पर आए करीब पांच बदमाशों ने रास्ते में रोककर मारपीट की। स्कूटी वहीं छोड़कर बचने के लिए बिल्डिंग की तरफ दौड़े, लेकिन बदमाशों ने पकड़कर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद लोहे के पाइप और रॉड से हमला किया और लात-घूंसे मारे। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने विधायक की बेटी के खिलाफ व अवैध काम करने वालों की शिकायत करने पर हमले की आशंका जताई है। घटना ब्यावर के साकेत नगर थाना क्षेत्र में 23 नवंबर को हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पहले घटना की ये तस्वीरें देखें ... 1. बाइक और स्कूटी पर आए बदमाशों ने व्यक्ति का रास्ता रोककर थप्पड़ मारा। 2. व्यक्ति के साथ पाइप और हाथों से मारपीट की गई। 3. व्यक्ति बचने के लिए बिल्डिंग की तरफ दौड़ा, लेकिन बदमाशों ने पकड़ लिया और मारपीट की। 4. बदमाश काफी देर तक व्यक्ति के साथ लात-घुंसों और पाइप से मारपीट करते हुए। लोगों आने पर फरार हो गए। पुलिस ने हमले के पांच आरोपियों को पकड़ा साकेत नगर थाने के थानाधिकारी जितेंद्र फौजदार ने बताया - साकेत नगर निवासी फनीस कुमार सोनी (53) पुत्र कंवरलाल सोनी पर हमले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। हमला करने के आरोप में मसूदा रोड निवासी मोहम्मद कैफ (21), आर के होटल के पीछे रहने वाला सौरभ किराड़िया (22), शिव गंगा कॉलोनी निवासी मुकुल आनंद रावत (25), गांव अतितमंड निवासी कमल किशोर लोहार (30) और बिल्लियों का बाड़िया निवासी ओमप्रकाश रावत (25) को पकड़ा गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी मुकुल आनंद पर पहले से 10 से अधिक मामले दर्ज हैं और कमल किशोर लोहार पर भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। बहन के घर जाते समय किया हमला फनीस कुमार सोनी ने बताया - 24 नवंबर को सुबह 11 बजे ADJ कोर्ट में एक परिवाद में पेश होने गया था। वहां करीब 3 बजे वीरेंद्र सिंह रावत दिखाई दिया, जो विधायक शंकर सिंह रावत का मैनेजर है। लगभग 3:30 बजे कोर्ट से बाहर निकलते ही वीरेंद्र ने कुछ लोगों को इशारा किया। मैं बहन के घर साकेत नगर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान ब्रह्मानंद मार्ग पर 8 ड्रीम्स बिल्डिंग के सामने पहले बाइक पर आए दो बदमाशों ने रोक लिया। इतनी ही देर में स्कूटी पर पीछे से तीन बदमाश और आ आए। बाइक सवार बदमाशों ने अचानक हमला कर मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए मैं स्कूटी को छोड़कर बिल्डिंग की ओर भागा, लेकिन बदमाशों ने पकड़ लिया। सड़क पर गिराकर पर रॉड व लोहे के पाइप से मारपीट की। चिल्लाने पर लोग जुटे तो आरोपी भाग गए। दो साल में ही पहले फिटनेस और फिर दिव्यांग सर्टिफिकेट लिया फनीस ने बताया - विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र लगाकर तहसीलदार की नौकरी हासिल की थी। इससे पहले कंचन महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थी। इस मामले में RTI के माध्यम से PMO से जानकारी मांगी गई थी। कंचन चौहान के दिव्यांग प्रमाणपत्र और पहले जारी फिटनेस प्रमाणपत्र की कॉपी मांगी गई थी। सुपरवाइजर के पद पर रहते समय कंचन पूरी तरह फिट थीं और इसी नौकरी से इस्तीफा देकर तहसीलदार का पद ज्वॉइन किया था। शिकायत के बाद जब दोबारा मेडिकल परीक्षण कराया गया, तो फर्जीवाड़ा सामने आया। फनीस ने बताया-पिछले दो साल में इस मामले को लेकर उन पर कई बार हमले हो चुके हैं। शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह पहला मौका है जब घटना कैमरे में कैद हुई। हर बार सुनसान जगह पर प्लान कर मारपीट की जाती थी। फनीस ने कहा-संभवतया: इसी मामले को लेकर उस पर हमला किया गया है। अवैध कब्जे करने वालों की शिकायत और मामले उठाने पर भी हमले की आशंका है। इस मामले में ब्यावर विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्या है पूरा फर्जी सर्टिफिकेट मामला बता दें, भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत (ब्यावर) की बेटी कंचन चौहान ने RAS भर्ती में 40% से अधिक विकलांगता कैटेगरी का प्रमाणपत्र लगाया था। फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट को लेकर CM पोर्टल पर शिकायत की गई, जिसके बाद SOG में परिवाद दर्ज हुआ। 3 सितंबर 2024 को मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आईं। बाद में 14 अक्टूबर 2024 को SMS मेडिकल बोर्ड की जांच में पाया गया कि कंचन को एक कान से सुनने में कोई समस्या नहीं और दूसरे कान की परेशानी 8% विकलांगता के बराबर है। विकलांग कोटे में नौकरी पाने के लिए 40% तक दिव्यांग होना जरूरी है। इस कोटे में नौकरी पाने वालों के प्रमाण पत्र ही गलत पाए जा रहे हैं। वर्ष 2024 में तहसीलदार बनी विधायक पुत्री कंचन चौहान की मेडिकल जांच में भी ऐसा ही हुआ।
अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे नॉव योर आर्मी मेले के दूसरे दिन बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में काम आए हथियारों और सिस्टम की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। स्कूली बच्चों और लोगों ने यहां सेना की ताकत और तकनीक को करीब से देखा।हवाई हमलों और ड्रोन को गिराने वाले तीन मुख्य हथियारों की जानकारी भी सेना ने लोगों को दी। USFM रडार सिस्टम: 32 किलोमीटर तक लोकेशन देता है सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में USFM रडार सिस्टम बेहद कारगर साबित हुआ था।यह 32 किलोमीटर तक के क्षेत्र में दुश्मन के हवाई हमले, ड्रोन और लो-फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की लोकेशन देता है और उसी लोकेशन के आधार पर लाइट फील्ड गन और L-70 गन को निर्देश दिए जाते हैं, जो लक्ष्य को मार गिराती हैं। लाइट फील्ड गन और L-70 गन ये दोनों हथियार दुश्मन के ड्रोन और हवाई हमलों को रोकने और नष्ट करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।सेना के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में इन दोनों दुश्मन के ड्रोन को मारने में गनों ने महत्वपूर्ण काम किया था। मोब मास्ट 30M: 40 किलोमीटर तक दुश्मन की हर मूवमेंट पकड़ता है इसके अलावा फ्रांस में बना मोब मास्ट 30M भी प्रदर्शनी में दिखाया गया।यह सिस्टम 42 किलोमीटर के एरिया में दुश्मन की हर मूवमेंट—जैसे टैंक, गन और किसी भी एक्टिविटी—पर नजर रखता है।गाइडर अमित तोमर ने बताया कि यह रडार को ऊंचाई देने का काम करता है, जिससे दूर बैठकर 40 किलोमीटर तक दुश्मन की किसी भी हरकत को डिटेक्ट कर उसे नष्ट किया जा सकता है।यह हाइड्रोलिक सिस्टम है और ऑपरेशन सिंदूर में बॉर्डर इलाकों में खासतौर पर उपयोगी रहा। ड्रोन सिस्टम 1 से 5 KG तक बारूद ले जाने की क्षमता सेना ने अलग-अलग ड्रोन सिस्टम की प्रदर्शनी भी लगाई।ये ड्रोन 1 KG से लेकर 5 KG तक बारुद उठाकर दुश्मन क्षेत्र में छोड़ सकते हैं और वापस लौट आते हैं बारूद का ब्लास्ट रिमोट से नियंत्रित होता है 1 KG वाला ड्रोन सुसाइड मिशन के लिए भी बनाया गया है, जो बारूद लेकर खुद ही ब्लास्ट हो सकता है।ऑपरेशन सिंदूर में ये ड्रोन सिस्टम भी विशेष रूप से काम आए थे। बच्चों में हथियार देखने की होड़ मेले में स्कूली बच्चों ने हथियारों को हाथ में लेकर देखने और फोटो खिंचवाने में खूब उत्साह दिखाया।10 साल के भावेश ने बताया कि हथियारों का वजन काफी ज्यादा होता है और यहां आर्मी के अधिकारी उन्हें हर गन का तरीका समझा रहे हैं। जवानों के बाइक स्टंट रहे आकर्षण का केंद्र मेले में जवानों ने मोटरसाइकिल पर कई स्टंट दिखाए—कभी योगा करते हुए, कभी हाथ छोड़कर, तो कभी अलग-अलग फॉर्मेशन में।अंत में सभी जवान तिरंगा लेकर बाइक पर सलामी देने पहुंचे, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।
मथुरा में अखिल भारतीय किसान सभा ने बुधवार को जिलाधिकारी को 17 सूत्रीय मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इससे पहले भी 30 जून और 9 अगस्त को प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, साथ ही उपजिलाधिकारी छाता के माध्यम से भी पत्र भेजे गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन में सबसे प्रमुख मुद्दा सहकारी समितियों और पंजीकृत दुकानों पर खाद डीएपी, यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का उठाया गया। किसानों ने दुकानदारों द्वारा जबरन नैनो यूरिया, जिंक आदि अतिरिक्त सामान थोपने की शिकायत की और इसे तत्काल बंद कराने की मांग की। नकली खाद, बीज व कीटनाशकों की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई। सिंचाई व्यवस्था को लेकर नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने, नहरों की सफाई में हुई धांधली की जांच कराने और बरका नाला, चंदौरी माइनर सहित कई साइफनों और नालों की सफाई व मरम्मत कराने की मांग रखी गई। कई क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए डीजल पंप की व्यवस्था तथा क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे की गांववार रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात भी कही गई। किसानों ने 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, अघोषित कटौती पर रोक लगाने और सम्मान निधि से वंचित किसानों का सही सत्यापन कराने की मांग भी उठाई। राजस्व व राशन व्यवस्था में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और छाता चीनी मिल को पुन: चालू कराने की मांग भी शामिल थी। आवारा पशुओं, बंदरों और जंगली सूअरों से फसलों की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने की भी आवश्यकता बताई गई। यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार और जिला सचिव सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को सौंपा।
गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अस्पताल की पुरानी OT में लंबे समय से जगह की कमी और संसाधनों की सीमितता मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों दोनों के लिए चुनौती बनी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए अब अस्पताल के OT का विस्तार और 40 नए बेड जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि OT की सीमित क्षमता के कारण मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है और ऑपरेशन का समय प्रभावित होता है। प्रस्तावित विस्तार से ऑपरेशन थिएटर की क्षमता बढ़ेगी, मरीजों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, और OT में काम करने वाले चिकित्सक और स्टाफ भी अधिक सुविधा के साथ कार्य कर सकेंगे। 40 नए बेड से भर्ती प्रणाली होगी मजबूत महिला अस्पताल में 40 नए बेड जोड़ने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। वर्तमान में सीमित बेड होने के कारण कई बार महिला मरीजों और प्रसूताओं को असुविधा होती रही है। नए बेड मिलने के बाद भर्ती व्यवस्था मजबूत होगी, आपातकालीन मामलों में मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध होगा और अस्पताल की क्षमता में भी वृद्धि होगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जय कुमार ने बताया कि प्रस्ताव स्वीकृत होते ही लेबर रूम के ऊपर बने भवन की ऊपरी मंजिल में OT का विस्तार शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना महिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार लाएगी और लंबे समय से चली आ रही जगह की कमी की समस्या को भी दूर करेगी। प्रशासन की उम्मीद और मरीजों के लिए राहत अस्पताल प्रशासन का मानना है कि मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल में आने वाले महिला मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी, मरीजों की प्रतीक्षा समय कम होगा और प्रसूति व अन्य चिकित्सा मामलों में अधिक सहजता आएगी। यह कदम गोरखपुर में महिला स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।
हिसार जिले के बास क्षेत्र की रहने वाली दो बहनों पिंकी और सुदेश ने अपने पतियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। हांसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय और डीएसपी नारनौंद के आदेश पर हुई जांच के बाद पुलिस ने दोनों पतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, सास-ससुर और ननद पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। शिकायत में पिंकी और सुदेश ने बताया कि उनकी शादी 2021 में कंवारी गांव में हुई थी। उनके पति प्रदीप और सुनील कथित तौर पर शादी के बाद से ही दहेज के लिए दबाव बना रहे थे और मारपीट करते थे। बहनों ने आरोप लगाया कि हाल ही में उन्हें बच्चों सहित मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने अपनी सास सुमित्रा, ससुर मेवा सिंह और ननद पूजा पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया था। हालांकि, काउंसलिंग और गवाहों के बयानों में सास-ससुर और ननद पर लगे आरोप साबित नहीं हो सके। जांच रिपोर्ट में बेकसूर निकले सास-ससुर और ननद जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि सास-ससुर अपने बेटों और बहुओं से अलग रहते हैं। ननद पूजा घटना के समय कंवारी में मौजूद नहीं थी, क्योंकि वह पिछले ढाई महीने से अपनी ससुराल में थी। इस कारण इन तीनों पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई। जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पतियों प्रदीप और सुनील पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने, गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप सही पाए गए हैं। बास थाना पुलिस ने प्रदीप और सुनील के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 85, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बोले-जांच रिपोर्ट के आधार पर केस बास थाना पुलिस के अनुसार, शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच एएसआई सुमन रानी करेंगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सच्चाई और तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा भुगत रहे पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को चार दिन की पेरोल दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय एवं न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की खंडपीठ ने दिया है। यह पेरोल उन्हें भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए दी गई है। सूरजभान करवरिया जवाहर पंडित हत्याकांड में सत्र अदालत द्वारा दी गई आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।उन्होंने अदालत में अर्जी दाखिल करके कहा कि उनके बड़े भाई कपिलमुनि करवरिया की बेटी मीनाक्षी की शादी 29 नवंबर को है और विदाई 30 नवंबर को होना है इसलिए उन्हें भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अल्पकालिक जमानत दी जाए। कोर्ट ने कहा कि शादी की तारीख और याची का भतीजी से रिश्ता विवादित नहीं है। इस आधार पर सूरजभान करवरिया को अल्पकालीन जमानत देने का फैसला किया गया। सूरजभान करवरिया को 28 नवंबर 2025 को शाम चार बजे से एक दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे तक के लिए जेल से रिहा किया जाएगा। इस दौरान उन पर पुलिस की 24 घंटे निगरानी रहेगी। हालांकि वह जहां जाना चाहें, जा सकते हैं। उन्हें एक दिसंबर को सुबह 11 बजे तक प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर करना होगा।
अलीराजपुर जिला मुख्यालय के अंबेडकर नगर में बुधवार दोपहर एक अवैध शराब से भरी बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़ा एक आईटीआई छात्र गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से नाराज आईटीआई छात्रों ने हंगामा कर दिया। वहीं मौके से कुछ लाेग शराब की पेटियां लेकर भाग गए। बेकाबू होकर खंभे से टकराई हादसा घटना खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज गति से आ रही बोलेरो का अचानक बेकाबू हो गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा पूरी तरह मुड़ गया। वाहन में अवैध शराब भरी थी। देखें हादसे की 3 तस्वीरें आईटीआई छात्र टकराया, सिर में आई गंभीर चोट वहीं मौके पर खड़ा आईटीआई छात्र थावरिया (23) गंभीर घायल हो गया। वह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौट रहा था, तभी बोलेरो की चपेट में आ गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही टीआई सोनू शितोले और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर लगा जाम हादसे के कारण खंडवा-बड़ौदा राज्यमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर रास्ता खुलवाया। वहीं इस घटना से नाराज आईटीआई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। शराब की पेटियां साथ ले गए लाेग बोलेरो पलटने के बाद उसका चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग शराब की पेटियां अपने साथ ले गए। टीआई सोनू शितोले ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा सरकार का शाही विवाह समारोह लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रात 1:00 बजे रामराजा सरकार की बारात जनकपुरी पहुंची। वहां प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बारात का इंतजार कर रही थी, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह रामराजा सरकार की बहन है। इसलिए जब बारात जनकपुरी से दोबारा फिर रामराजा मंदिर पहुंची तो पूर्व मुख्यमंत्री ने बारात वापसी के बाद एक बहन की तरह भाई की पालकी का रोककर 'नेग' लिया। इसके बाद पुजारी जी ने उन्हें शगुन दिया और बारात राम राजा मंदिर के अंदर आई। रामराजा सरकार दूल्हे के रूप में पालकी में विराजमान होकर निकले। इस शाही बारात में घोड़े, मशालें और छत्र-चंवर शामिल थे। रामराजा सरकार ने खजूर पत्ती से बना पारंपरिक बुंदेली मुकुट धारण किया था। पूरे नगर को जनकपुरी की तरह सजाया गया था। बारात विशम्भर (जानकी) मंदिर पहुंची, द्वारचार की शाही रस्म नगर में भव्य भ्रमण के बाद रामराजा सरकार की बारात विशम्भर (जानकी) मंदिर पहुंची, जहां द्वारचार की रस्म बड़े वैभव के साथ हुई। बुंदेली विवाहगीतों ने माहौल को अलौकिक बना दिया। देश-विदेश से आए करीब एक लाख श्रद्धालु दूल्हे रूप में रामराजा के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो उठे। विदेशी पर्यटकों ने भी इस अनोखी परंपरा को अद्वितीय बताते हुए कहा कि ओरछा की धरती पर मानो स्वर्ग उतर आया हो। रात 12:30 बजे बारात जनकपुरी पहुंची और रामसिया विवाह सम्पन्न हुआ। मंगलवार को शाम 6 बजे रामराजा सरकार का दूल्हे के तौर पर मंदिर के अंदर पूजन हुआ था। 7 बजे भगवान की विशाल बारात नगर भ्रमण पर निकली थी। जहां दूल्हे सरकार के तौर पर राम राजा का तिलकोत्सव होगा और फिर सीताराम विवाह वर्षगांठ संपन्न होगी। इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि दूल्हा सरकार मेरे भाई हैं। मैं नेग के लिए पालकी रोकूंगी। भगवान को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया यह आयोजन प्राचीन बुंदेली परंपराओं के अनुरूप हुआ। रामराजा सरकार को विशेष 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया, जो ओरछा के किलेबंद क्षेत्र में केवल राजा को मिलता है। मंदिर के बजाय राजमहल में विराजने वाले रामराजा सरकार की बारात में दर्जनों घोड़े आगे रहे। उनके पीछे हाथियों पर रक्षक और मध्य में दूल्हा स्वरूप रामराजा सरकार की पालकी रही। रामराजा सरकार ने सोने के मुकुट के स्थान पर पारंपरिक बुंदेली पद्धति से निर्मित खजूर के पत्तों का दूल्हे का मुकुट धारण किया। पालकी के एक ओर छत्र और दूसरी ओर चंवर के साथ सैकड़ों वर्ष पुराने बुंदेली साम्राज्य की भव्यता दिखी। रात में पूरा ओरछा नगर दूधिया रोशनी से जगमगाया। देखिए तस्वीरें... इस तरह चला तीन दिवसीय समारोह श्री राम विवाह महोत्सव के 23 तारीख को रामराजा सरकार का तेल चढ़ा था, जिसमें सवा लाख दीपो से ओरछा के कंचना घाट को जगमग किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने 24 तारीख को दोपहर 11:00 बजे भगवान को हल्दी चढ़ाई 2:00 बजे भगवान का मंडप पूजन हुआ। मंदिर प्रबंधक और कलेक्टर जमुना भिड़े ने मंडप पूजन कर इसकी शुरुआत की। उसके बाद शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक विशाल प्रीतिभोज हुआ।
पंजाब के लुधियाना स्थित घंटाघर फ्लाईओवर पर बुधवार की दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रही मारुति कार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क के बीचों-बीच खड़े दिखाई दिए। सूचना मिलने पर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मारुति कार चला रहे सचिन ने बताया कि वह अपनी लेन में सामान्य गति से जा रहा था। उनके आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगाई, जिसके बाद उन्होंने भी ब्रेक लगाया। सचिन एक निजी दुकान में कर्मचारी हैं, ने बताया कि तभी पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी गाड़ी के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। फ्लाई ओवर से नीचे उतर रहा था क्रेटा कार चालक सचिन ने दावा किया कि क्रेटा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी और चालक अमरीत कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। जानकारी के अनुसार, क्रेटा कार चला रहा युवक अमरीत घंटाघर फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था। आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण वह अपनी कार को समय पर नियंत्रित नहीं कर पाया और मारुति कार से टकरा गया। पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 25 नवंबर की सुबह 11 बजे राजनांदगांव की रहने वाली गिरजा बाई देवांगन (58 साल) अपने पति के साथ विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी। तभी उतई-पउवारा रोड पर बोरीगारका मोड़ के पास हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। महिला बाइक में पीछे बैठी थी। टक्कर लगते ही वह गिर पड़ी और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित हुई मृतिका के पति भागवत प्रसाद देवांगन ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बाइक (क्रमांक CG04CQ9163) से चोवाराम देवांगन की बेटी समृद्धि के विवाह कार्यक्रम के लिए बोरीडीह स्थित साहू पैलेस जा रहे थे। गिरजा बाई बाइक पर पीछे बैठी थीं। जब वे पउवारा रोड पर बोरीगारका मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे हाईवा वाहन (क्रमांक CG07BH4196) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पिछले पहिए की चपेट में आई इस दौरान गिरजा बाई हाईवा के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पति भागवत प्रसाद को कोई चोट नहीं आई, हालांकि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज हादसे के बाद राहगीरों की मदद से गिरजा बाई को शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। अस्पताल के वार्ड बॉय कृष्ण कुमार मारकंडे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उतई थाना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 115/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। बाद में जीरो नंबर मर्ग इंटीमेशन कोतवाली दुर्ग में दर्ज किया गया। गिरजा बाई देवांगन राजनांदगांव के तुलसीपुर, संगम चौक की निवासी थीं। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी में आशा कर्मियों का प्रदर्शन:CMO को देने पहुंचीं ज्ञापन,15 दिसंबर से हड़ताल की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर 200 से अधिक आशा और संगिनी कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलेभर से पहुंची आशा कर्मियों ने सरकार की नीतियों और बकाया भुगतान न होने पर तीखी नाराज़गी जताई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा, जबकि आशा कर्मी सीएमओ से मिलकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़ी रहीं। सरकार आशा कर्मियों को ‘गुलाम’ समझती है — संगीता गिरी उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू सम्बद्ध) की प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता गिरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार वर्षों से स्वास्थ्य अभियानों का मुख्य आधार रही आशा और संगिनी कर्मियों को “मुफ़्त का गुलाम” समझती है। उन्होंने कहा कि— वर्ष 2025 के कई महीनों का आधार भुगतान,राज्य प्रदत्त,अनुतोष राशि,अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि,राष्ट्रीय अभियानों में किए गए कार्यों का प्रतिफल लंबे समय से बकाया है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं की। आरोग्य भारत योजना में 225 करोड़ के योगदान का भी भुगतान नहीं संगीता गिरी ने प्रधानमंत्री की आरोग्य भारत योजना गोल्डन आयुष्मान कार्ड और ABHA ID कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आशा और संगिनी कर्मियों ने कुल 225 करोड़ रुपये के बराबर योगदान दिया है, लेकिन अब तक उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्य के दौरान डीएम, सीएमओ और अन्य अफसरों ने आशा कर्मियों पर अत्यधिक दबाव और उत्पीड़न किया, जिसका उदाहरण कहीं और नहीं मिलता। लखनऊ में 20 हजार आशाओं का प्रदर्शन भी बेनतीजा संगीता ने कहा 6 अक्टूबर को लखनऊ में 20 हजार से अधिक आशा कर्मियों ने विशाल प्रदर्शन किया था और सरकार को चेतावनी दी थी कि— सभी बकाया भुगतान तुरंत किए जाएं,न्यूनतम वेतन लागू हो,ईपीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई और मातृत्व अवकाश दिया जाए, जीवन और स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया जाए, काम की सीमा तय हो,और इन मुद्दों पर सरकार त्रिपक्षीय वार्ता बुलाए। लेकिन यूनियन का कहना है कि सरकार ने न तो वार्ता बुलाई, न भुगतान किया, बल्कि आंदोलन को तोड़ने और डराने की कोशिशें की गईं।
लखनऊ के साइबर थाना क्राइम टीम ने अलग-अलग राज्यों में नीट व अन्य कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग राज्यों में कंसल्टेंसी खोलकर ठगी करता था। लखनऊ में भी करोड़ों की ठगी करके ऑफिस बंद करके फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस तलाश कर रही थी। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया नीट व अन्य कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को कठौता झील के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान औरंगाबाद बिहार निवासी अभिनव शर्मा (35) उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ राजीव सिंह उर्फ संजीव सिंह उर्फ सर्वेश शुक्ला पुत्र सरदार सिंह और समस्तीपुर बिहार निवासी संतोष कुमार (34) पुत्र प्रेम चौरसिया निवासी दाल सिंह सराई के रूप में हुई। अभिनव शर्मा बी.टेक मैकेनिकल है, वहीं दूसरे आरोपी इण्टर पास है। आरोपी प्रेमशंकर ने बताया कि वह एमबीबीएस / इन्जीनियरिंग / बी फार्मा व अन्य कोर्सेस में एडमीशन के नाम पर अलग-अलग राज्यों में अपराध करता था। आरोपी इसके पहले भी जेल जा चुका है लेकिन पटना से सहारनपुर पेशी पर जाते समय ट्रेन से कूदकर भाग कर फरार हो गया था। फरारी के समय अन्य सहयोगियों के पहचान पत्र लेकर अलग अलग शहरों में एडमीशन कन्सल्टेन्सी खोलकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपने कन्सल्टेन्सी का एडवर्टाइजिंग करते हुए ओपन प्लेटफार्म से डाटा परचेस करना तथा अपने द्वारा तैयार किए गए आफिस से कालिंग के द्वारा अभिवावकों जिनके बच्चों के मार्क्स कम हैं। उनको कन्सल्टेन्सी आफिस बुलाकर तथा उन्हें अपने अच्छे संस्थान में एडमीशन का भरोसा देते हुए संस्थान के नाम से डिमाण्ड ड्राफ्ट, आनलाइन , कैश धनराशि प्राप्त कर ठगी किया। जाना बताया गया।
बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल, कप्तानगंज के प्रधानाचार्य विनोद यादव का लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 10 नवंबर को अयोध्या से कप्तानगंज लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रधानाचार्य विनोद यादव 10 नवंबर को अयोध्या से कप्तानगंज आते समय रजौली गांव के पास दुर्घटना का शिकार हुए थे। उन्हें पहले सीएचसी कप्तानगंज, फिर जिला अस्पताल बस्ती और गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सप्ताह तक होश न आने के कारण उन्हें लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वहां 15 दिनों तक उनका इलाज चला। मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही बीटीआरसी इंटरनेशनल स्कूल गौरा, कप्तानगंज में शोक की लहर दौड़ गई। विनोद यादव बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत मेढ़ौवा के निवासी थे। 40 वर्षीय विनोद अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी रीता यादव, 13 वर्षीय पुत्र सुजल और 10 वर्षीय पुत्री रिया हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का शव आज लखनऊ से उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। विनोद यादव के मौत की खबर से ग्राम पंचायत मेढ़ौवा और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है, और शोक का माहौल है।
मुरादाबाद के अटल आवासीय विद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग ने 'टेक्नोलॉजी के रंग – चार्ट पेपर के संग' शीर्षक से एक चार्ट पेपर प्रतियोगिता और तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आधुनिक तकनीक के प्रति रुचि विकसित करना, उनकी रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल को मंच प्रदान करना था। साथ ही, IoT, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों को सरल माध्यम से समझाना भी इसका लक्ष्य था। कंप्यूटर शिक्षक सिमरनजीत सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उन्होंने बताया कि आज की दुनिया तकनीक के बिना अधूरी है, और छात्रों को भविष्य की टेक्नोलॉजी से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपने विचारों को चार्ट पेपर पर रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान, विद्यार्थियों ने अपनी परियोजनाओं पर आधारित चार्ट तैयार किए और विभिन्न तकनीकी अवधारणाओं को समझाया। छात्रों द्वारा बनाए गए चार्ट्स में सुरक्षा प्रणालियों पर आधारित IoT मॉड्यूल, क्लाउड स्टोरेज के लाभ, रोबोटिक्स का भविष्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता जैसे विषयों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। दर्शकों और निर्णायकों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: कक्षा 10 की सारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्होंने उत्कृष्ट चार्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी की गहरी समझ प्रस्तुत की। पुष्पांजलि को द्वितीय स्थान मिला, उनके साफ-सुथरे कार्य, रचनात्मकता और प्रभावी व्याख्या की प्रशंसा की गई। कक्षा 8 के मयंक ने तृतीय स्थान हासिल किया और उन्हें रोबोटिक्स आधारित मॉडल प्रस्तुति के लिए विशेष सराहना मिली। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य और प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार, समस्या समाधान क्षमता और तकनीकी समझ को मजबूत बनाते हैं, जो भविष्य के डिजिटल भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में, कंप्यूटर शिक्षक सिमरनजीत सिंह ने निर्णायक मंडल, शिक्षकों, सहयोगियों और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी तकनीकी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।
मुरादाबाद में भाकियू (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। भाकियू पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से एमएसपी गारंटी कानून को लागू करने की मांग की।भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि, संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली आंदोलन को 5 साल पूरे हो गए है। इस आंदोलन में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई। लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने MSP गारंटी कानून लागू करने का वादा किया था। लेकिन इस वादे को पूरा नहीं किया। किसान नेताओं ने मांग उठाई कि आंदोलन में जो किसानशहीद हुए थे उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाए और उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। आंदोलन को लेकर सरकार ने जो मुकदमे किसानों के ऊपर दर्ज कराए थे वो सभी मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकल में धान जगह-जगह तुल रहा है। क्रय केंद्रों पर किसान का धान नहीं तुल रहा है बल्कि बिचौलियों का धान तुल रहा है। आरोप लगाया कि सरकारी धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का कब्जा है।
बांसवाड़ा में बोतल मारकर फोड़ा सिर:रास्ता रोककर किया झगड़ा, गंभीर घायल का इलाज जारी
बांसवाड़ा में आंबापुरा थाना इलाके के रामगढ़ गांव में रास्ता रोककर एक व्यक्ति का सिर शराब की बोतल से फोड़ने का मामला सामने आया है। आरोपी ने शराब के नशे में यह हमला किया। सिर फूटने से गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रास्ता रोककर किया विवादजानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति गौतम पुत्र कलिया निवासी रामगढ़ है। परिजनों ने बताया कि गौतम गांव में किसी से रुपए लेने के लिए गए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में उन्हें रोका और उनके सिर पर शराब की बोतल मार दी, जिससे उन्हें सिर में चोट आई। घायल एमजी हॉस्पिटल में भर्तीघटना के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल गौतम को सबसे पहले स्थानीय अस्पताल बदरेल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, चोट की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार रात को उन्हें बांसवाड़ा स्थित एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि एमजी अस्पताल में उपचार के बाद गौतम को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
लखनऊ के राजभवन राजभवन, ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र गुलजार उपवन मोहनलालगंज (सुल्तानपुर रोड) और डिफेंस एक्सपो ग्राउंड सेक्टर-15 वृंदावन योजना होने वाल कार्यक्रम के तहत कानपुर में रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू रहेगी। कार्यक्रम के दौरान आने वाले भारी वाहनों की संख्या को देखते हुए कानपुर नगर में भारी वाहनों का डायवर्जन 27 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा, जो 28 नवंबर तक लागू रहेगा। डायवर्जन की व्यवस्था 27 नवंबर की रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जो 28 नवंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इस तरह से रहेगा रूट डायवर्जन -बांदा, हमीरपुर, महोवा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर बलिया गाजीपुर आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है।ऐसे वाहन घाटमपुर चौराहा से दाहिनें मुड़कर चौड़ागरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -इटावा, औरैया, झांसी, कानपुर देहात की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर बलिया गाजीपुर आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है। यह वाहन रामादेवी फ्लाईओवर से दाहिने मुड़कर महाराजपुर, चौड़गरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -कन्नौज व कानपुर शहर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है। यह सभी वाहन रामादेवी चौराहा से महाराजपुर, चौड़गरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। एंबुलेंस-इमरजेंसी वाहन को छूट, हेल्पलाइन जारी रूट डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को इन बाध्यताओं से छूट प्रदान की जाएगी। यह सभी वाहन ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पास कराए जाएंगे। वहीं सभी राहगीरों से अपील की गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए डायवर्जन को फॉलो करें। किसी तरह की असुविधा होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर संपर्क कर सकते हैं।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में जर्जर बास्केटबॉल पोल गिरने से घायल हुए 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन की मौत खेल विभाग की लापरवाही का परिणाम साबित हुई है। मामले में विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है। जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने स्वीकार किया है कि स्टेडियम में लगे बास्केटबॉल पोल काफी पुराने थे और उन्हें बदलने का समय निकल चुका था। अमन की मौत के बाद विभाग ने मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए कमेटी बना दी है। उधर, जिस पोल के टूटकर गिरने से अमन की मौत हुई, वह अब भी मौके पर ही पड़ा हुआ है, उसे उठाया नहीं गया है। वहीं स्टेडियम में पग-पग पर खतरा मंडरा रहा है। कहीं पर स्ट्रीट लाइटों के पोल जर्जर हैं और बिजली के तार नंगे हैं, जिसकी चपेट में आने से कोई और भी इस तरह के हादसे का शिकार बन सकता है। घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल उधर, घटना के बाद परिवार का रोना थम नहीं रहा है। दो बहनों का इकलौता भाई, मां के मना करने के बावजूद खेलने गया था, क्योंकि घर में बुआ भात न्यौते के लिए आई हुई थीं और वातावरण खुशी का था। किसी को नहीं पता था कि स्टेडियम में उसकी जिंदगी खत्म होने वाली है। पिता सुरेश कुमार, जो डीआरडीओ में ग्रुप-डी कर्मचारी हैं, कहते हैं कि अगर पोल मजबूत होता और डॉक्टर समय पर इलाज देते, तो उनका बेटा आज जिंदा होता। पोल गिरने से घायल हुआ था अमन, पीजीआई में मौत रविवार दोपहर अमन रोज की तरह 3:30 बजे अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचा था। कुछ ही मिनट बाद बास्केटबॉल पोल अचानक टूटकर उसके पेट पर आ गिरा। यह पोल कई साल पुराने और पूरी तरह जर्जर हो चुके थे। हादसे के बाद अमन को सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है कि पीजीआई में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही के कारण अमन की हालत लगातार बिगड़ती रही और सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिलता, तो अमन बच सकता था। डीएसओ ने स्वीकार की गलती हादसे के बाद जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने माना कि बास्केटबॉल पोल बहुत पुराने थे और उन्हें बदलने का समय काफी पहले निकल चुका था। अब पूरे मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें बास्केटबॉल कोच और राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज को भी शामिल किया गया है। खेल अधिकारी ने कहा कि सभी खराब और खतरनाक हो चुके उपकरणों को जल्द बदला जाएगा। मां बोली-मना करने के बाद भी खेलने गया अमन श्रीराम भारती पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था। कुछ दिन पहले स्कूल की खेल प्रतियोगिता में उसने मेडल जीता था और एक बेहतर खिलाड़ी बनने का सपना देख रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां कांता देवी बार-बार यही रोकर कह रही हैं कि मैंने मना किया था, लेकिन वो कहकर गया कि बस थोड़ी देर में आ जाऊंगा। अमन दो बहनों में इकलौता भाई थी। बड़ी बहन मानसी, फिर प्रियांशी और सबसे छोटा अमन था। समाजसेवी मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ेअमन की मौत ने बहादुरगढ़ में खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि जर्जर खेल संरचना और विभागीय लापरवाही ने एक उभरते खिलाड़ी की जान ले ली। समाज के बीच यह सवाल गूंज रहा है कि क्या बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले विभाग अब भी सो रहे हैं?परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सिर्फ खेल विभाग ही नहीं, बल्कि पीजीआई के उन डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की जाए जिन्होंने इलाज में देरी की। शहर में अमन की मौत को लेकर शोक और गुस्सा दोनों गहराते जा रहे हैं और लोग साफ कह रहे हैं—यह हादसा नहीं, लापरवाही से हुई मौत है, और इसका जवाब मिलना चाहिए। पूर्व सांसद गुप्ता बोले-सरकार की बेरुखी के कारण हुआ हादसाअमन की मौत पर न सिर्फ शहर गुस्से में है, बल्कि राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। उधर घटना स्थल पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने भी कड़े शब्दों में रोष जताते हुए कहा कि खिलाड़ी बिना संसाधनों के दम तोड़ रहे हैं, जबकि सरकार की नजर खेल सुविधाओं पर बिल्कुल नहीं है। उन्होंने हादसे को सरकार की बेरुखी और लापरवाही का परिणाम बताया।
सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के 15 बीएलओ (BLO) को बुधवार को तहसील कार्यालय बहरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक ने सभी बीएलओ को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। हालिया सर्वे में बहुओं का डाटा एकत्रित करना एक बड़ी चुनौती थी। कई बहुएँ अपने मायके में थीं, जिससे उनकी आधारभूत जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा था। बीएलओ ने इस समस्या का समाधान बहुओं के मायके वालों के बीएलओ से फोन पर संपर्क कर किया, जिससे सटीक और अद्यतन जानकारी प्राप्त हुई। इस अभियान में सामुदायिक सहयोग भी देखने को मिला। जिन घरों में जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नहीं था, वहां पड़ोसियों ने आगे बढ़कर मदद की। इस टीमवर्क और सामुदायिक सहयोग ने सर्वे कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मानित किए गए बीएलओ में वेद प्रकाश शुक्ला, सुशील सिंह और धर्मेंद्र कुमार पांडे सहित कुल 15 कर्मचारी शामिल थे। एसडीएम प्रिया पाठक ने सभी की सराहना करते हुए कहा, हमारे क्षेत्र में चुनौतियाँ कम नहीं हैं। कई लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में चले गए हैं, ऐसे में उनका डाटा जुटाना आसान नहीं था। लेकिन टीम के सभी बीएलओ ने मिलकर इस कठिन कार्य को उत्कृष्ट तरीके से पूरा किया।
पतरातू डैम एक बार फिर विदेशी मेहमानों की चहचहाहट से गुलजार हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों साइबेरियन प्रवासी पक्षी सर्दी शुरू होते ही रामगढ़ जिले के इस प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर पहुंच चुके हैं। ये पक्षी नवंबर से फरवरी तक यहां डेरा डालते हैं, जिससे डैम का सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। पर्यटकों की नौकाओं के आसपास मंडराते है पक्षी ये प्रवासी पक्षी डैम में पहले से मौजूद लाल सोर और पनडुबी जैसे स्थानीय पक्षियों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। पर्यटकों की नौकाओं के आसपास मंडराते हुए ये पक्षी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं। ठंड के सीजन में बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं दूरदराज से आए पर्यटकों ने बताया कि साइबेरियन पक्षी संवेदनशील होते हैं। नाविक संघ के सदस्यों ने जानकारी दी कि पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बोटिंग के दौरान गाइड भी उपलब्ध रहते हैं। ठंड के सीजन में बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। बेहतर साफ-सफाई और रखरखाव की आवश्यकता पर भी जोर हालांकि, कुछ पर्यटकों ने सुझाव दिया कि पतरातू डैम में पुरानी व्यवस्था से लोग अब ऊब चुके हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग से वॉटर स्पोर्ट्स, पैरा ग्लाइडिंग, स्टीमर राइड, एडवेंचर स्पोर्ट्स और नाइट टूरिज्म जैसी नई गतिविधियां शुरू करने का आग्रह किया। पर्यटकों ने पतरातू डैम क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई और रखरखाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया। पर्यटक पतरातू डैम के साथ-साथ पतरातू पिठोरिया घाटी और पलानी वाटरफॉल जैसे आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों का भी आनंद ले रहे हैं। ------------------------------ ये भी खबर पढ़िए रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी बढ़ा रहे जमशेदपुर की रौनक:डैम और नदियों के किनारे दिख रहे कई विदेशी पक्षी, वन विभाग रख रहा नजर सर्दियों की शुरुआत के साथ जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में प्रवासी पक्षियों का आगमन तेज हो गया है। चांडिल डैम, डिमना लेक, खरकई और सुवर्णरेखा नदी किनारे इन दिनों विदेशी पक्षियों की कई प्रजातियां दिखाई दे रही हैं। एक दर्जन से अधिक विदेशी प्रजातियों के पक्षी पहुंचे वन विभाग ने जलाशयों और आसपास के क्षेत्रों में प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर निगरानी तेज कर दी है, ताकि उनके संरक्षण और सुरक्षित आवास को सुनिश्चित किया जा सके। वन विभाग के अनुसार, इस सर्दी में एक दर्जन से अधिक विदेशी प्रजातियों के पक्षियों का आगमन हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...
टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार:सुहागपुरा पुलिस ने पकड़ा, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी थी तलाश
ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत सुहागपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के टॉप-10 वांछित वारंटी और दो प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सुहागपुरा के थानाधिकारी उप निरीक्षक छबीलाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बंजारी फंटा के पास टीम ने एक व्यक्ति को बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर आते देखा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और नाम-पता पूछा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पिता किशनलाल उर्फ जानकीलाल मीणा, निवासी जनता कॉलोनी तालाब खेड़ा, थाना प्रतापगढ़ बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और पत्थर लेकर सामने आ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रतापगढ़ थाना के दो संपत्ति संबंधी मामलों में वांछित था और थाना क्षेत्र के टॉप-10 वांछित वारंटियों में शामिल था। आरोपी पहले भी संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त रहा है।
पंजाब के संगरूर में रंजिशन एक महिला पर पिकअप गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान भजनो देवी (50) के रूप में हुई है। मृतका के बेटे सुखचैन राम ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले ही गली में एक बच्ची से अश्लील हरकत की थी, जिसकी वीडियो उन्होंने पंचायत के सामने रखा था। इसके बाद से आरोपी उनके परिवार के पीछे पड़ा था। बेटे सुखचैन ने बताया कि आरोपी सुबह से घात लगाकर बैठा था, जैसे ही मां घर से बाहर निकली उसने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरा मामला... पुलिस ने आरोपी को दबोचा थाना सिटी–1 के एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था। वर्ष 2023 में भी झगड़ा हुआ था, जिसका बाद में राजीनामा हो गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी राज कुमार को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 नवंबर (गुरुवार) को मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके बाद सीएम पुलिस परेड एसएएफ (SAF) ग्राउंड पर एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल दोपहर 2:15 बजे मुरैना पहुंचेंगे और 3:30 बजे तक रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे मुरैना शहर में कुल एक घंटा पंद्रह मिनट रुकेंगे। अपने दौरे की शुरुआत में सीएम सबसे पहले नेशनल हाइवे 44 के पास निवी गांव में 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक महाविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। इन संस्थानों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पणसीएम डॉ. यादव निम्नलिखित विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे... SAF ग्राउंड पर सभा को करेंगे संबोधितविभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव पुलिस परेड एसएएफ ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वे वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टर बोले- तैयारियां पूरी कर ली गईंकलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव कल मुरैना में पहुंचेंगे। जिले को कई सौगात दी जाएगी। आयुर्वेदिक महाविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे, दो संदीपनी स्कूल का लोकार्पण आदि कई विकास कार्यों का लोकार्पण के बाद सभा भी संबोधित करेंगे। प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
सीकर में आज कर्मचारी संगठनों, संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य संगठनों ने मिलकर एक विरोध रैली निकाली। यह रैली ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक गई, जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों को रद्द करते समय हुए समझौतों को लागू नहीं करने, लेबर कोड को थोपने और किसानों के साथ वादाखिलाफी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करते समय हुए समझौतों को लागू नहीं करने पर आक्रोश जताया। श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लेबर कोड का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों की इच्छा के बिना लेबर कोड थोपने का काम किया है। मजदूर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ देशभर में आंदोलन कर रहे हैं, सरकार को लेबर कोड का वापस लेना होगा नहीं तो संशोधन के साथ लागू किया जाना चाहिए। एक बार फिर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगासंयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा- केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। पूरे देश के किसान जब धरने पर थे, उस समय केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानून वापस लिए थे। इसके अलावा किसानों की मांगों को लागू करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने अभी तक बिजली कानून, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और चारों लेबर कोड संहिताएं वापस लेने का समझौता लागू नहीं किया है, इसलिए आज देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो एक बार फिर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
सतना के रीवा रोड स्थित कारगिल ढाबा के पास बुधवार दोपहर 7 वर्षीय बच्ची श्रष्टि गुप्ता को RCTSL बस ने कुचल दिया। घायल बच्ची को जिला अस्पताल ले जाकर नाजुक हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, टिकुरिया टोला निवासी श्रष्टि गुप्ता अपने पिता के साथ रामपुर बघेलान से बस में सतना लौट रही थी। कारगिल ढाबा के पास बस रुकने पर दोनों उतर गए, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही से बस आगे बढ़ गई और बच्ची उसके चपेट में आ गई। पैर बुरी तरह कुचल गया। परिजन और स्थानीय लोगों का हंगामा हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने बस चालक की लापरवाही पर हंगामा किया। सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और लोगों को शांत कराया। चालक को पकड़ा गया, बस को जब्त किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। जबलपुर रेफर किया गया बच्ची को जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया। नाजुक हालत के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजन बस चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार निवासी चंदन भुइयां की लातेहार में हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को हुटार-बरवाडीह मुख्य पथ को पांच घंटे तक जाम रखा। प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क पर रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की मांग की। चंदन भुइयां का शव दो दिन पहले सोमवार को लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटुआगढ़ जंगल में एक पेड़ से लटका मिला था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के दौरान उसकी पहचान चंदन भुइयां के रूप में हुई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। हुटार पुल के पास सड़क जाम कर दिया परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बरवाडीह पुलिस द्वारा मामले में तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वे नाराज थे। बुधवार को परिजन शव लेकर घर पहुंचे और हुटार पुल के पास सड़क जाम कर दिया। इससे चैनपुर के रास्ते लातेहार और पलामू का संपर्क बाधित हो गया। परिजनों ने रामगढ़ के छितरा निवासी संजय साव उर्फ संजीत और मोहन यादव पर चंदन की हत्या का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, रविवार को हुटार के करमटाड़ में चंदन की बाइक संजय के चार पहिया वाहन से टकरा गई थी। इस घटना के बाद से चंदन लापता था। उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल भी गायब हैं। समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी की पहल पर जाम हटाया गया पांच घंटे तक चले जाम के बाद रामगढ़ और बरवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची। समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी की पहल पर जाम हटाया गया। दिलीप चंद्रवंशी ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मेरठ में भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन करने के लिए इक्ट्ठा होने शुरू हो गए हैं। उनका आरोप है कि लगातार हम अधिकारियों को अपनी समस्या बताते आ रहे हैं, इसके बाद भी उनका कोई निस्तारण नहीं हो रहा है। पिछले महीने भी किया था घेराव भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने भी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। जिसमे संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौधरी भी पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही कढ़ाई चढ़ाकर खाना भी बनाया था। लगभग पांच घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद ADM सिटी ने उनका ज्ञापन लेते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था।
महम में अतिक्रमण अभियान बेअसर:दुकानदार सड़क पर फिर से कब्जा कर रहे, चालान काटने की घोषणा अब तक अधूरी
रोहतक जिले में महम नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर साबित हो रहा है। अतिक्रमण हटाने के कुछ ही मिनटों बाद ही दुकानदार फिर से अपनी दुकानें सजा लेते हैं। वीडियोग्राफी करवाकर चालान काटने की घोषणा भी अब तक लागू नहीं हुई है। पालिका बाजार में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, दुकानदारों ने तुरंत अपने मेज फिर से बाजार के बीच में लगा दिए। मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों ने इस पर हैरानी जताई। यही स्थिति मेन बाजार में भी देखी जा रही है। नगर पालिका के निर्देशों की अनदेखी कुछ दुकानदारों ने बताया कि नगरपालिका सचिव नवीन नांदल ने पहले घोषणा की थी कि जो दुकानदार पालिका के निर्देशों की अनदेखी करेंगे, उनकी वीडियोग्राफी करवाकर चालान उनके घर भेजे जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया जा सका है। कुछ दुकानदारों का मानना है कि जब तक बाजारों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लागू नहीं किया जाएगा, तब तक यह अव्यवस्था बनी रहेगी। इस संबंध में, नगरपालिका सचिव नवीन नांदल ने कहा कि वीडियोग्राफी का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो दुकानदार इस प्रकार की अनदेखी करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
शाजापुर में बुधवार दोपहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के बाहर शहरी हाईवे पर छात्रों ने चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि कॉलेज के सामने लगातार हो रहे सड़क हादसों से विद्यार्थियों की जान को खतरा है। सड़क पर बैठकर की नारेबाजी दोपहर करीब 1:30 बजे हुए इस प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर और सांकेतिक चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मांगें पूरी न होने और हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, उन्हें मजबूरन यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही लालघाटी थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल युवकों को समझाकर स्थिति को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
बड़वानी थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में एक सरकारी मिडिल स्कूल के पास आठ फीट लंबा और लगभग 20 किलोग्राम वजनी अजगर मिला। बुधवार दोपहर को खेत जा रहे किसान रघुराज ने स्कूल के पीछे इस विशालकाय अजगर को देखा, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। फसल की निगरानी के लिए खेत जा रहे किसान ने देखा किसान रघुराज ने बताया कि वे अपनी फसल की निगरानी के लिए खेत जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर गांव के रास्ते पर स्थित सरकारी स्कूल के ठीक पीछे लेटे हुए अजगर पर पड़ी। अजगर की लंबाई और वजन देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। अजगर मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गजेंद्र सिंह बामनिया और दीपक सोलंकी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने विशेष उपकरणों का उपयोग कर अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि उसे कोई चोट न लगे। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह एक रेटिकुलेटेड पाइथन प्रजाति का अजगर है, जो कभी-कभी जंगलों से भटककर खेतों या रिहायशी इलाकों में आ जाता है। अजगर को बिना किसी नुकसान के बावनगजा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों से वन विभाग ने अपील की है कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित बचाया जा सके।
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हुई। एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जबकि दूसरे का शव सुभाष पार्क में मिला। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे लुधावली वेयरहाउस के पीछे हुई। यहां एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान 22 वर्षीय दिलीप आदिवासी पुत्र रामस्वरूप निवासी लुधावली के रूप में की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। सुभाष पार्क में दूसरे युवक का शव बरामद दूसरी घटना बुधवार सुबह सामने आई, जब सुभाष पार्क में एक युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विक्की यादव पुत्र भंवरसिंह निवासी अहीर मोहल्ला के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि विक्की यादव अकेला रहता था और शराब का आदी था। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की देहात थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम किया है। शवों का पोस्टमार्टम कर मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
ट्रेन को बिना कारण के चेन पुलिंग करके रोकने में कानपुरिये सबसे आगे हैं। प्रयागराज मंडल रेलवे की ओर से हाल ही में यह आंकड़े जारी किए गए हैं। बीते 8 महीने के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 4022 बार चेन पुलिंग करके गैर कानूनी रूप से ट्रेन को रोका गया है। इसमें सबसे ज्यादा चेन पुलिंग के मामले कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया। लेकिन इसके बाद भी चेन पुलिंग लगातार हो रही है, जिसके कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इमरजेंसी के लिए बजाया जाता है अलार्म रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों में अलार्म लगाया जाता है, जिसे इमरजेंसी के समय यात्रियों के द्वारा बजाया जाता है, जिसके बाद ट्रेन रोक दी जाती है। लेकिन इमरजेंसी या किसी घटना के समय इस्तेमाल की जाने वाली इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री गलत तरीके से करते हैं। जानबूझकर ट्रेनों में चेन पुलिंग की जाती है और लोग अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन को आउटर या नॉन स्टॉपेज वाले स्टेशनों पर रोक देते हैं। प्रयागराज मंडल में कुल 21 स्टेशन आते हैं और इन सभी में चेन पुलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन इन सभी में कानपुर का सेंट्रल स्टेशन सबसे आगे है। ट्रेन रोकने में 4022 लोग हुए गिरफ्तार प्रयागराज मंडल में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के मामले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 4022 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1 अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक कुल 4022 लोगों ने अवैध रूप से चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें अप्रैल 2025 में 413, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 564, अक्तूबर में 486, सितम्बर में 513 और नवंबर 2025 में 251 लोगों ने अवैध रूप से चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। जिसके बाद इन सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया ओर जुर्माना वसूला गया। कानपुर टॉप पर, दूसरे नंबर पर है टूंडला चेन पुलिंग के आंकड़ों पर नजर डाले तो कानुपर सेंट्रल स्टेशन में अप्रैल 2025 से अब तक कुल 625 चेन पुलिंग के मामले हुए हैं। इसके बाद टूंडला में 388, इटावा में 285, प्रयागराज जंक्शन में 284, फतेहपुर में 283, अलीगढ़ में 268, नैनी जंक्शन में 256, मिर्जापुर में 214, मानिकपुर में 207, फफूंद में 154, सूबेदारगंज में 149, शिकोहाबाद में 144, प्रयागराज छिवकी में 123, जीएमसी में 105, हाथरस में 104, चुनार में 102, खुर्जा में 97, फ़िरोज़ाबाद में 96, दादरी में 84, पनकी धाम में 36 और कानपुर अनवरगंज स्टेशनपर 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लोगों को जागरुक करने को चल रहा अभियान उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बिना कारण के चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकना अपराध है। इससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है और ट्रेनें भी लेट हो जाती हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार रेलवे की ओर से अभियान चलाया जा रहा है कि वह ऐसा बिल्कुल न करें। इसके बाद भी ऐसा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
डीडवाना के लिए यह गर्व की बात है कि राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ 27 नवंबर को मस्कट (ओमान) में आयोजित होने वाली फीबा एशियन लीगल कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीडवाना निवासी राठौड़ को फीबा-एशिया द्वारा विशेष आमंत्रण भेजा गया है, जिसे खेल जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय बैठक में एशिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जहां बास्केटबॉल के प्रबंधन, संवर्धन, प्रतिस्पर्धात्मक ढांचा और कानूनी संरचना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। राठौड़ ने बताया कि बैठक में खिलाड़ियों की पात्रता मानकों, प्राकृतिककरण प्रक्रिया, आयु सत्यापन प्रणाली, अनुशासनात्मक प्रक्रियाओं और नीतिगत सुधारों पर विस्तृत विमर्श होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल संघों में फीबा दिशानिर्देशों का समन्वय, कानूनी पारदर्शिता बढ़ाने, और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप घरेलू संरचना विकसित करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी। राठौड़ ने कहा कि भारत में बास्केटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय अनुभव खिलाड़ी विकास और नई प्रतिभाओं की पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ओमान में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में चयन पर प्रदेशभर के खेल प्रेमियों में उत्साह है। राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय प्रशिक्षक भंवर सिंह राठौड़ सहित कई पदाधिकारियों ने राठौड़ को बधाई दी। नरपत सिंह राठौड़, मोहम्मद नईम, अशोक शर्मा, सुरेश कुमार, गुमान सिंह, रघुनाथ प्रसाद, अनंत शर्मा, विवेक रंजन सिंह, मीनाक्षी जोशी और सुधा ओझा ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह उपलब्धि राजस्थान के खेल जगत को नई पहचान दिलाएगी।
इटावा में संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने ली शपथ:अंबेडकर पार्क में संवैधानिक मूल्यों की सामूहिक शपथ
इटावा में बुधवार को संविधान दिवस पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। कचहरी परिसर में मौजूद अंबेडकर पार्क अधिवक्ताओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नितिन तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी समेत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता सुबह ही पार्क पहुंचे और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।माल्यार्पण के बाद आयोजित संक्षिप्त सभा में डीबीए अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संविधान केवल कानून की किताब नहीं है, बल्कि भारत के लोकतंत्र की आत्मा है। यह समाज में समता, न्याय और स्वतंत्रता जैसी बुनियादी मान्यताओं को जीवंत रखने वाला सबसे बड़ा दस्तावेज़ है। संविधान दिवस, बाबा साहेब अंबेडकर के उस महान योगदान को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम और अध्ययन से इस देश को विश्व के सबसे मजबूत संविधान का उपहार दिया। उन्होंने कहा कि “हम सबकी जिम्मेदारी है कि संविधान में निहित आदर्शों, न्याय, सत्य, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने आचरण में उतारें। संविधान हमारे लिए केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी शान और हमारा सर्वोच्च मार्गदर्शक है। सभा में अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना और मूल्यों पर चर्चा की। इसके बाद सभी अधिवक्ता एकजुट होकर संविधान की रक्षा और उसके आदर्शों पर चलने की सामूहिक शपथ के लिए खड़े हुए। शपथ ग्रहण के दौरान वातावरण पूर्णतः सम्मान और गंभीरता से भरा रहा। संविधान दिवस पर अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में कानून और न्याय की स्थापना के प्रति अधिवक्ता समुदाय की जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता दिखा।
बुलंदशहर में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:अमरगढ़ रोड पर हादसा, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
बुलंदशहर के जहांगीराबाद के अमरगढ़ में मुख्य सड़क मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार की दोपहर मोहित कुमार (पुत्र लाला) और जतिन (पुत्र संजय) अपनी मोटरसाइकिल से अमरगढ़ गांव में किताबें खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान अमरगढ़ रोड पर एक ट्रैक्टर टिपलर सहित पीछे हो रहा था, जिसका चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोहित कुमार और जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को घटना की सूचना मिली। उन्हें तुरंत बुलंदशहर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मोहित कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया, और फिर वहां से दिल्ली के सफदरगंज ट्रामा सेंटर भेजा गया। दिल्ली के सफदरगंज ट्रामा सेंटर पहुंचने पर मोहित कुमार की मृत्यु हो गई। मोहित के चाचा सुरेश निवासी ऊंचागांव ने जहांगीराबाद कोतवाली में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंधी समाज का 39वां निशुल्क नेत्र शिविर 9 दिसंबर को:अब तक 12 हजार ओपीडी, 7 हजार ऑपरेशन सफल
रायसेन शहर में सिंधी समाज विकास परिषद 9 दिसंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर रही है। यह शिविर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से मुखर्जी नगर स्थित संत हृदय राम सिंधी धर्मशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि पिछले 38 वर्षों से समाज लगातार नेत्र शिविर आयोजित कर रहा है। परमहंस संत हृदय राम साहब जी के आशीर्वाद और परम सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन से अब तक 12,000 से अधिक ओपीडी और 7,000 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। समाज का दावा है कि आज तक एक भी ऑपरेशन विफल नहीं हुआ है। 300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण और चयन हर साल 300 से अधिक नेत्र रोगी शिविर में पहुंचते हैं। पंजीकरण के बाद भोपाल-बैरागढ़ से आई डॉक्टरों की टीम उनकी आंखों की जांच करती है। हर साल लगभग 150 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित होते हैं। निशुल्क सुविधाएं और सेवा शिविर में समाज के सदस्य बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के साथ मरीजों की सेवा करते हैं। उन्हें चाय-नाश्ता और भोजन की सुविधा दी जाती है। चयनित मरीजों को बस से भोपाल के सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भेजा जाता है। अस्पताल में निशुल्क जांच, ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवाइयां, आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है। ऑपरेशन के बाद मरीजों को मुफ्त दवाइयों और बर्तनों के साथ विदा किया जाता है।
भारत की समुद्री सुरक्षा से जुड़े विशाखापट्टनम नेवी जासूसी के मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने राजस्थान के 2 आरोपियों को 5 साल 11 महीने की सजा सुनाई है। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले जासूसी नेटवर्क के संपर्क में थे। ये दोनों नौसेना की यूनिटों, जहाजों की मूवमेंट, डॉकयार्ड गतिविधियों और संवेदनशील स्थानों की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे। इस हाई-प्रोफाइल जासूसी नेटवर्क की जांच में अब तक गिरफ्तार 15 आरोपियों में से 8 को दोषी ठहराया जा चुका है। अन्य 7 को लेकर जांच जारी है। NIA के अनुसार, झुंझुनूं के अशोक कुमार को मुंबई (महाराष्ट्र) से और अलवर के विकास कुमार को कारवार (कर्नाटक) से दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में मंगलवार को फैसला आया है। अदालत ने दोनों पर 5,000-5,000 का जुर्माना भी लगाया है ऑपरेशन डॉल्फिंस नोज चलाया था NIA के अनुसार, मामले का खुलासा दिसंबर 2019 में तब हुआ जब आंध्र प्रदेश पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज (Operation Dolphin’s Nose) के तहत इंडियन नेवी से जुड़े कुछ कर्मियों और युवकों द्वारा पाकिस्तान स्थित एजेंटों को गोपनीय जानकारियां भेजने का भंडाफोड़ किया था। इसमें प्राथमिक जांच में सामने आया था कि पाकिस्तान के एजेंट सोशल मीडिया पर महिला बनकर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे। वे हनीट्रैप और पैसों का लालच देकर फंसाते थे। इसके बाद नौसेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों और सामरिक स्थानों की जानकारी निकलवाते थे। प्राथमिक जांच के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने बाद में मामला NIA को सौंप दिया था। NIA की जांच में पता चला कि दोनों आरोपी पाकिस्तान से संचालित अकाउंट्स से निर्देश लेते थे और बदले में आर्थिक लाभ पाने की उम्मीद रखते थे। एजेंटों से बात, पैसों का लेनदेन भी करते थे NIA ने जून 2020 में इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें UAPA के सेक्शन 18 (साजिश) और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के सेक्शन 3 (गोपनीय जानकारी साझा करने) के तहत गंभीर आरोप लगाए गए थे। बाद में मार्च 2021 में एक और आरोपी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई। स्पेशल कोर्ट ने डिजिटल डेटा, विदेशी एजेंटों से बातचीत, पैसों के लेनदेन और मोबाइल/सोशल मीडिया चैट की जांच के आधार पर दोनों को दोषी माना। अब तक 8 को सजा NIA अधिकारियों के अनुसार, यह जासूसी नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसका मुख्य मकसद नेवी बेस, सबमरीन मूवमेंट, जहाजों की तैनाती और सामरिक तैयारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करना था। जांच एजेंसी ने इसे महज सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा पर सुनियोजित हमला बताया। इस हाई-प्रोफाइल जासूसी नेटवर्क में अब तक गिरफ्तार 15 आरोपियों में से अशोक कुमार और विकास कुमार सहित कुल 8 आरोपियों को अदालत में दोषी साबित कर सजा सुनाई जा चुकी है।
कानपुर की राखी मंडी में कबाड़ गोदाम में आग:दमकल की 3 गाड़ियों ने 2 घंटे में आग बुझाई
कानपुर की राखी मंडी स्थित एक प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई। रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गोदाम में सुबह 4 बजकर 32 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग अलर्ट हो गया। आग ने देखते ही देखते प्लास्टिक गोदाम में विकराल रूप ले लिया था। लाटूश फायर स्टेशन के अधिकारी कैलाश चंद्र, पनकी स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद शमीम और कार्नलगंज स्टेशन के अधिकारी प्रदीप शर्मा अपनी टीमों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। लाटूश रोड, कार्नलगंज, पनकी, फजलगंज, जाजमऊ और बिठूर जैसे विभिन्न फायर स्टेशनों से गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगातार बचाव अभियान में जुटी रहीं। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि आग बुझा ली गई है, लेकिन मौके पर दमकल की टीमें अभी भी कूलिंग ऑपरेशन कर रही हैं ताकि आग दोबारा न भड़के। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर बाजार पुलिस ने बरेली निवासी 20 हजार रुपए के इनामी नशा तस्कर आसिफ खां को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4 किलो 320 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपए आंकी गई है। एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने पुलिस लाइंस स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस टीम को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना थी कि एक बड़ा तस्कर स्मैक की खेप लेकर छोटी लाइन क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छोटी लाइन स्थित सरकारी कोटे की दुकान के पास घेराबंदी कर आरोपी आसिफ खां को दबोच लिया। किराये पर रहकर नशे का कारोबार कर रहा था गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आसिफ के पास से भारी मात्रा में स्मैक के अलावा एक मोबाइल फोन, 7 हजार रुपए नकद और एक टाटा टियागो कार भी बरामद की है। इस कार का इस्तेमाल वह नशे की सप्लाई में करता था। पूछताछ में सामने आया कि आसिफ मूल रूप से बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के पढ़ेरा गांव का रहने वाला है। वह लंबे समय से सहारनपुर और आसपास के जिलों में किराये पर रहकर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। लाखों-करोड़ों रुपए का मुनाफा पुलिस पूछताछ में आसिफ ने यह भी बताया कि उसका एक साथी झारखंड से कच्चा माल मंगवाकर स्मैक तैयार करता था। इसके बाद वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई करता था। इस नेटवर्क के जरिए गिरोह लाखों-करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रहा था। पुलिस को गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, एसआई रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार, ललित कुमार, सुशील कुमार तथा हेड कॉन्स्टेबल विजय, सचिन, कुलदीप और विपिन कौशिक शामिल रहे।
छिंदवाड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण के ठेका आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ ने नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 2 दिसंबर 2025 तक विस्तृत जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर एक अयोग्य फर्म को ठेका दिया गया। याचिका यूनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से दायर की गई है। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि नगर निगम ने अप्रैल 2025 में पहाड़ी इलाके में सड़क निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। शर्तों के अनुसार, ठेकेदार के पास कठिन भू-भाग में सड़क निर्माण का प्रमाणित अनुभव और तकनीकी दस्तावेज होना अनिवार्य था। प्रमाण पत्र के बिना ही फर्म को दिया कामयाचिकाकर्ता का आरोप है कि जिस फर्म 'अर्नब इंटरप्राइजेस' को ठेका दिया गया, उसने न तो अनुभव का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया और न ही जरूरी तकनीकी दस्तावेज जमा किए। इसके बावजूद उसे काम सौंप दिया गया। आपत्ति को किया दरकिनार, जारी किया वर्क ऑर्डरयाचिकाकर्ता के अनुसार, उन्होंने जुलाई 2025 में ही इस संबंध में आधिकारिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारियों ने बिना परीक्षण किए आपत्ति को खारिज कर दिया। इसके बाद 17 अक्टूबर 2025 को अर्नब इंटरप्राइजेस को ठेका स्वीकृत करते हुए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। कोर्ट ने मानी गंभीर अनियमिततामामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रथम दृष्टया प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं की संभावना मानी है। अदालत ने पूरे ठेका आवंटन और आपत्तियों को नज़रअंदाज़ करने के कारणों पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।
मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 21 साल के एक युवक को जन्मदिन से एक रात पहले उसके दोस्तों ने आग लगा दी। आरोपियों ने उसे केक काटने के लिए फोन करके घर से बुलाया था। युवक मिलने गया, तो दोस्तों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसकी पहचान कुर्ला निवासी अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान के तौर पर हुई है। वह माटुंगा स्थित एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। उसे कुर्ला के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके 5 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोस्तों ने पुलिस से कहा- हम मस्ती कर रहे थे पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि हम मस्ती कर रहे थे। अब्दुल रहमान के भाई के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने अब्दुल का 21वां जन्मदिन मनाने के लिए उसे देर रात फोन किया था। उन्होंने उसे केक काटने के लिए बुलाया। अब्दुल दोस्तों से मिलने बिल्डिंग के नीचे पार्किंग एरिया में गया। वहां जाते ही दोस्तों ने मस्ती के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उसके बाद एक आरोपी स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर लाया और अब्दुल पर छिड़कने लगा। अब्दुल को जैसे ही पेट्रोल की महक का एहसास हुआ, उसने खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश की। आग लगाने के बाद सभी दोस्त फरार हो गए हालांकि, दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और लाइटर जलाकर आग लगा दी। CCTV में दिखा कि युवक के कपड़ों से लपटें उठने लगीं। पुलिस के अनुसार, अब्दुल मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा, लेकिन उसके दोस्त उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद अब्दुल ने अपना शर्ट खोलकर फेंक दिया और चीखते हुए बिल्डिंग के वॉचमैन के कमरे की ओर भागा। फिर वॉचमैन से बोतल ली और एक नल से पानी लेकर आग बुझाई। फिर उसका एक दोस्त हुजैफा वापस आया और अबुल को अस्पताल ले गया। अधिकारी ने बताया कि अब्दुल का सिर, चेहरा, कान, हाथ और छाती झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 के तहत 'गैर इरादतन हत्या के प्रयास' का मामला दर्ज किया है। ये खबर भी पढ़ें............... जन्मदिन पार्टी से लौटे युवक की संदिग्ध मौत:दोस्तों के साथ पार्टी के बाद घर में बेहोश होकर गिरा बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी से लौटे 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। घर लौटने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें...
गुमला में बुधवार को ओडिशा के प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकी मिली। दोनों का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद किया गया। घटना सिसई थाना क्षेत्र रेड़वा पंचायत स्थित लावागांई झेंगरिया टोंगरी की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान कुम्हार डूंगी के 22 वर्षीय अशोक दास और मयूरगंज निवासी मोमनी पात्रा के रूप में हुई है। शव को देखकर लग रहा है कि लगभग एक सप्ताह या उससे पहले दोनों की मौत हुई होगी। युवती के पास से एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ सिसई थाना की पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में युवती के पास से एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ। इससे संपर्क करने पर उन दोनों के विषय में जानकारी मिली और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। अशोक के परिजन कृष्ण दास ने बताया कि युवक चेन्नई में टाइल्स का काम करता था। 18 सितंबर को झोरा डीह मेला देखने के लिए मोमनी पात्रा ने उसे बुलाया था। इसके बाद से दोनों साथ में भाग गए थे। युवती के परिजनों द्वारा थाना में अशोक पर मोमिन पात्रा को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से खोजबीन की जा रही थी। परिजनों को फोन कर बताया था कि वो छत्तीसगढ़ में है लगभग 15 दिन पहले अशोक ने अपने परिजनों को फोन कर बताया था कि वो छत्तीसगढ़ में है। अब फोन नहीं करना। इसके बाद से संपर्क बंद हो गया था। फिर पुलिस ने फोन कर दोनों के मौत की सूचना दी।
खरगोन जिले में भारतीय कपास निगम (CCI) अब किसानों के वास्तविक उत्पादन के आधार पर कपास की खरीद करेगा। पहले 14.01 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मापदंड पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी की जा रही थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। किसानों ने अधिक उत्पादकता होने के बावजूद पुराने मापदंड के कारण खरीदी प्रक्रिया का विरोध किया था। नए आदेश से किसानों को राहत मिली है। हालांकि, इस नई व्यवस्था के तहत खरीदी के लिए कपास की उत्पादकता का प्रमाण पत्र संबंधित कृषि अधिकारी जारी करेंगे। उप संचालक कृषि एस.एस. राजपूत ने बताया कि उत्पादन प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के कृषि अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। बड़वाह में रेखा शाह और कविता शाह, जबकि खरगोन में किसान दिनेश पटेल को कपास उत्पादन प्रमाण पत्र जारी कर कपास की खरीदी की गई है। खरगोन मंडी में प्रतिदिन 10 हजार क्विंटल से अधिक कपास की आवक हो रही है। मंगलवार को 12,600 क्विंटल कपास की आवक दर्ज की गई, जिसके भाव 5,000 से 8,010 रुपए प्रति क्विंटल रहे। किसान संगठनों ने इस निर्णय को अपने आंदोलन के दबाव का परिणाम बताया है। भारतीय राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर 1 दिसंबर को खलघाट में निमाड़ क्षेत्र का एक बड़ा किसान आंदोलन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां जारी हैं।
डिंडौरी में बुधवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली निरीक्षक को ज्ञापन दिया। संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इंस्टाग्राम पर की आपत्तिजनक पोस्ट विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने बताया कि 25 नवंबर को शेख शहीक खान नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर आरएसएस के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में एक व्यक्ति टी-शर्ट पहने हुए है और आरएसएस पर कुत्ता पेशाब करते हुए दिखाया गया है। बिलैया ने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संस्था है जो देशहित में काम करती है। ऐसी पोस्ट से करोड़ों हिंदू भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस से पोस्ट शेयर करने वाले युवक पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की, ताकि समाज में कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि युवक पहले भी कई बार धार्मिक पोस्ट पर गलत टिप्पणी कर चुका है। अपने स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि डिंडौरी में रहने वालों को ऐसी मानसिकता छोड़नी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वे अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे। युवक ने मांगी माफी, बोला गलती से शेयर की मामले को बढ़ता देख, युवक ने सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा है। उसने पोस्ट में लिखा कि उसकी ऐसी कोई भावना नहीं थी और उसने यह पोस्ट गलती से शेयर कर दी थी। युवक ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है और उसने मंगलवार रात में ही सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी। केस दर्ज, जांच कर रही पुलिस वहीं कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि हिंदू संगठनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से ही बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर अब कांग्रेस भी विरोध में उतर आई है। बुधवार को जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में सांसद मुरारीलाल मीणा, विधायक दीनदयाल बैरवा और पूर्व विधायक जीआर खटाना समेत पार्टी पदाधिकारियों ने कलेक्टर देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कलेक्टर को बताया कि पंचायत पुनर्गठन के नोटिफिकेशन में कई गांवों को दूर की पंचायतों में जोड़ने का लोग विरोध कर रहे हैं, साथ ही पंचायत समितियों का पुनर्गठन भी गलत तरीके से किया गया है। यदि जल्द इन्हें संशोधित नहीं किया गया तो जिले में आंदोलन की स्थिति बन सकती है। सांसद बोले- भौगोलिक स्थिति देखे बिना बदलाव किया सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा- राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत और पंचायत समितयों का पुनर्गठन किया गया है। वह बिना सोचे-समझे और भौगोलिक स्थिति को देखे बिना कर दिया गया। पंचायत पुनर्गठन में जिन गांवों की सीमाएं आपस में नहीं मिलती उन्हें भी जोड़ दिया गया है। साथ ही पंचायत समितियों के पुनर्गठन में भी नांगल राजावतान और बैजूपाडा में 30-35 किलोमीटर दूर की ग्राम पंचायतों को जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के पास स्थित सूरजपुरा ग्राम पंचायत को 20 किलोमीटर दूर नांगल पंचायत समिति में जोड़ दिया, जबकि बांदीकुई के पास की कई ग्राम पंचायतों को बैजूपाडा में जोड़ दिया। इन दोनों पंचायत समितियों में राजनीतिक द्वेषता के कारण 30-40 गांवों को इधर-उधर कर दिया गया। सांसद ने कहा कि जब से पुनर्गठन का नोटिफिकेशन जारी हुआ है लोग बहुत परेशान हैं और आए दिन कलेक्ट्रेट, विधायकों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर को ज्ञापन देकर जानभावनाओं के अनुसार ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का आग्रह किया है। इस दौरान प्रधान प्रहलाद मीणा, शहर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, जिला सह मीडिया प्रभारी चंचल कसाना, रामवतार मावई, उमाशंकर बनियाना समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
IAS संतोष वर्मा के बयान पर विरोध:महोबा में ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित आजक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा सवर्ण समाज, विशेषकर ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान का विरोध अब बुंदेलखंड तक पहुंच गया है। बुधवार को महोबा के सदर तहसील परिसर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। समाज के लोगों ने आईएएस संतोष वर्मा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सवर्ण समाज के नीरज रावत के नेतृत्व में जुटे लोगों ने कहा कि संतोष वर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में ब्राह्मण समाज की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी की है। इससे पूरे सवर्ण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा ऐसी निम्नस्तरीय मानसिकता का प्रदर्शन अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह बयान समाज को जातिगत आधार पर बांटने वाला और बेटियों की गरिमा को तार-तार करने वाला है। प्रदर्शन में महंत देवी चरण दास, संजय दीक्षित, रमाकांत तिवारी, अमित शर्मा, जितेंद्र नाथ द्विवेदी, रविंद्र कुमार द्विवेदी, विवेक मिश्रा, राकेश कुमार, आशीष अवस्थी और भरत तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि केंद्र और राज्य सरकारें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', 'लाडली लक्ष्मी' और 'लाडली बहना' जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। ऐसे समय में किसी अधिकारी द्वारा सार्वजनिक मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल समाज में तनाव फैलाने का प्रयास है। ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है कि संतोष वर्मा को तत्काल शासकीय पद से मुक्त किया जाए और उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
धौलपुर में मकान की छत ढही, परिवार बाल-बाल बचा:सभी सदस्य बाहर टीन शेड के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे
धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। किसान परिवार के मकान की छत अचानक ढह गई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर बने टीन शेड के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे। ऐसे में जनहानि नहीं हुई। सलेमपुर निवासी एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि यह मकान किसान रामेश्वर पुत्र छोटेलाल कुशवाहा का है, जो मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। घटना के दौरान छत की पट्टियां अचानक टूटकर नीचे गिर गईं। घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे गंभीर हादसा होने से बच गया। पूर्व विधायक कोली ने कहा कि उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व उपखंड प्रशासन को दे दी है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, जिसकी मरम्मत लंबे समय से नहीं हो पाई थी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सभी सुरक्षित रहने से राहत की सांस ली गई।
विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अयोध्या जिले से किसी भी दिव्यांगजन का चयन नहीं हुआ है। यह स्थिति तब है जब जिले में 11,000 से अधिक दिव्यांगजन पंजीकृत हैं। इस चयन न होने से जिले के दिव्यांगजनों में निराशा है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 3 से 5 दिसंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें दिव्य कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी, राज्यस्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वितरित किए जाएंगे और दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर से दिव्यांगजनों की सूची मांगी गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि अयोध्या जिले से एक भी दिव्यांग का नाम चयनित नहीं हुआ, जबकि जिले में 11,000 से अधिक दिव्यांगजन पंजीकृत हैं और इनमें से बड़ी संख्या में लोग पेंशन का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। अयोध्या के जिला दिव्यांग अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि विभाग की ओर से मांगी गई सूची जिले से समय पर भेज दी गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि विभाग को जिले की तरफ से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन अंतिम चयन सूची में अयोध्या के किसी भी दिव्यांग का नाम शामिल नहीं है। त्रिपाठी ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जिला स्तर पर नाम भेजे जाने के बावजूद किसी का चयन नहीं हुआ हो। जिले में इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन होने के बावजूद राज्यस्तरीय सम्मान के लिए एक भी नाम न चुने जाने से दिव्यांगजनों में उपेक्षा का भाव है। लखनऊ में होने वाले इस समारोह में प्रदेश भर से चयनित प्रतिभागी और सम्मानित होने वाले दिव्यांगजन शामिल होंगे, लेकिन अयोध्या से कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बागपत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाकियू पदाधिकारियों ने ज्ञापन में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान, स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल बंद करने और विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की मांग भी शामिल थी। किसानों ने उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जो उनके कार्यों की अनदेखी करते हैं। उन्होंने एक लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय कार्यों में लापरवाही बरत रहा है। भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी बागपत प्रशासन की होगी। अधिकारियों ने किसानों को उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
डीडवाना में 16 बीएलओ सम्मानित:मतदाता सूची डिजिटलाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
डीडवाना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत मतदाताओं के शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले 16 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सम्मानित किया। यह सम्मान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कलेक्टर ने बताया कि निर्धारित समयसीमा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के भाग संख्या 05 और 106, लाडनूं के 75 व 163, मकराना के 34, 01, 152, 23, 52, 39, 10, 83 व 113, नांवा के 214 व 231 तथा परबतसर के भाग संख्या 144 के बीएलओ शामिल हैं। डॉ. खड़गावत ने कहा कि बीएलओ केवल तकनीकी अपडेट करने वाले कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ों को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची ही चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का आधार है। उन्होंने बीएलओ से आगामी SIR-2026 के दौरान जागरूकता बढ़ाने, नए पात्र मतदाताओं को जोड़ने और अधिकतम प्रपत्रों को समय पर भरने की अपील की।उन्होंने कहा कि समय पर डिजिटाइजेशन से निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक आधुनिक, पारदर्शी और व्यवस्थित बन सकेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान अन्य बीएलओ के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा।
गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा अब और तेज व आरामदायक होने जा रही है। परिवहन निगम ने लिंक रोड-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते नई AC बस सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा से 7 से 8 घंटे का सफर घटकर लगभग 5 घंटे में पूरा हो सकेगा। यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि गर्मी और लंबी यात्रा की थकान से भी राहत मिलेगी। सुबह 10:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान, रात 11 बजे वापसी नई बस रोजाना सुबह 10:30 बजे गोरखपुर से चलकर लिंक रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते सीधे आलमबाग पहुंचेगी। वापसी का समय शाम छह बजे तय किया गया है, जिसमें यह बस रात 11 बजे तक गोरखपुर लौट आएगी। मार्ग में सिकरीगंज, अकबरपुर, सुल्तानपुर और अवध बस स्टेशन प्रमुख पड़ाव होंगे, जबकि नौसड़ स्टेशन पर पांच मिनट का छोटा ठहराव रखा गया है ताकि यात्रियों को स्थानीय स्तर पर चढ़ने-उतरने का मौका मिल सके। रूट पर बढ़ेगी बसों की संख्या गोरखपुर से आलमबाग के लिए किराया 744 रुपये रखा गया है, जो AC सुविधा और तेज यात्रा को देखते हुए यात्रियों के लिए किफायती माना जा रहा है। परिवहन निगम के अनुसार, इस रूट पर पहले से एक साधारण बस चल रही है। नई AC बस की मांग और प्रतिक्रिया के आधार पर निगम इस मार्ग पर एक और बस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि लिंक एक्सप्रेसवे के रास्ते AC बस शुरू होने से गोरखपुर-लखनऊ यात्रा का समय काफी घट गया है। पहले जहां लंबी दूरी और भीड़भाड़ की वजह से सफर मुश्किल होता था, वहीं अब यात्री कम समय में राजधानी पहुंचकर अपने काम निपटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराई जाए। पूरे मार्ग पर होगी बसों निगरानी परिवहन निगम ने बताया कि बस के संचालन में किसी भी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए पूरे रूट पर निगरानी व्यवस्था की गई है। बस में जीपीएस सिस्टम, आरामदायक सीटें और पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। इसके अलावा, चालक और परिचालक को भी नए मार्ग और सेवा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
रतलाम के बड़ावदा थाना क्षेत्र के लकमाखेड़ी गांव में दलित बेटी की शादी को लेकर हुए विवाद के बाद बुधवार को सामाजिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। जिस गांव में रात को बिंदौली रोकने पर हंगामा हुआ था और पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी थी, वहीं बुधवार सुबह सर्व समाज ने दूल्हे और बारात का जोरदार स्वागत किया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद गांव के सरपंच और राजपूत समाज के लोग भी शादी में शामिल हुए। गांव लकमाखेड़ी निवासी सुरेश कटारिया की बड़ी बेटी रितु की शादी 26 नवंबर को थी। शादी से पहले निकाली जा रही बिंदौली को लेकर विवाद हो गया था। गांव के सोंधिया राजपूत समाज के कुछ लोगों ने अपने घर के सामने से बिंदौली निकालने पर आपत्ति जताई थी और इसे दूसरे रास्ते से ले जाने को कहा था। इस बात पर हंगामा हुआ था। सूचना पर भीम आर्मी ने विरोध जताया था, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के बीच बिंदौली निकलवाई थी। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझायाविवाद के बाद बारात आने से पहले ही गांव में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल, एसडीओपी संदीप मालवीय और थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने ग्रामीणों के दोनों पक्षों को बैठाकर शांति से समझाया। अधिकारियों ने कहा कि गांव की बेटी की शादी धूमधाम से होनी चाहिए। अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच सामंजस्य बैठाया। सर्व समाज ने किया स्वागत, दूल्हे को कराए मंदिर दर्शनसमझाइश का असर यह हुआ कि बुधवार सुबह जब बारात गांव पहुंची, तो परिजनों के साथ गांव के सर्व समाज ने दूल्हे व बारात का स्वागत किया। शादी की रस्में शुरू हुईं। इस दौरान गांव के सरपंच, उपसरपंच समेत सोंधिया राजपूत समाज के लोग भी मौजूद रहे। दूल्हे को मंदिर ले जाकर दर्शन कराए गए। इस दौरान 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के साथ 'जय भीम' के भी जयकारे लगाए गए। 5 नामजद लोगों पर दर्ज हुआ है केसपुलिस ने विवाद करने वाले 5 नामजद समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था। बड़ावदा थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि बापूसिंह पिता पर्वतसिंह सोंधिया राजपूत, बद्रीसिंह पिता भेरुसिंह, कुशाल सिंह पिता चंदरसिंह, कुलदीप सिंह पिता लालसिंह, गोविंदसिंह भाणेज (सभी निवासी लखमाखेड़ी) व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 176 और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। टीआई बोले- दिया समरसता का संदेशटीआई स्वराज डाबी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाइश दी गई थी। गांव के सर्व समाज ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए बारात का स्वागत किया है। विवाह रस्म के दौरान भी सारे अधिकारी गांव में मौजूद रहे।
ज्यादा बीड़ी पीने से बुजुर्ग के हार्ट की 3-नस ब्लॉक:जेएलएन अस्पताल में नई नस लगाई, 4 घंटे चला ऑपरेशन
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग की हार्ट की बाईपास सर्जरी की गई। इसमें 15 सेंटीमीटर की एक नई नस बुजुर्ग के लगाई गई। ज्यादा बीड़ी पीने के कारण बुजुर्ग का कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया और हार्ट की तीनों नसें ब्लॉक हो गई थी। जिसके चलते बुजुर्ग को चेस्ट पेन की समस्या होने लगी थी। बुजुर्ग के परिवार ने जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी में दिखाया था। डॉक्टर्स की टीम ने पहली बार जयपुर की टीम से मदद लिए बिना अजमेर एनेस्थीसिया टीम के जरिए सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन करीब 4 घंटे तक चला था। बुधवार को इसकी जानकारी प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे, उपाधीक्षक डॉ अमित यादव और कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर प्रशांत कोठारी की ओर से दी गई। एंजियोग्राफी से हार्ट की नसें ब्लॉक होने की मिली जानकारी सिटीवीएस विभाग के डॉक्टर डॉ.प्रशांत कोठारी ने बताया कि 70 साल का बुजुर्ग अजमेर के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में परिवार सहित छाती में दर्द की समस्या लेकर आया था। डॉ.प्रमोद पारीक ने उनकी एंजियोग्राफी की और जांच में पाया कि बुजुर्ग की हार्ट की तीनों इसे ब्लॉक है। बुजुर्ग के एंजियोप्लास्टिक होना संभव नहीं थी जिसके चलते बुजुर्ग को बाईपास सर्जरी का सुझाव दिया गया। 15 सेंटीमीटर की नई नस लगाई, 4 घंटे चला ऑपरेशन डॉ.प्रशांत कोठारी ने बताया कि 19 नवंबर को बुजुर्ग को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। सर्जरी बहुत कठिन थी क्योंकि बुजुर्ग की हार्ट की धड़कन की क्षमता करीब 30 से परसेंट 35% थी। नॉरमल हार्ट करीब 60% काम करता है। एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर अरविंद खरे के मार्गदर्शन में मरीज को सफलतापूर्वक बेहोश किया गया और आईसीयू में करीब 4 घंटे तक ऑपरेशन चला था। इस दौरान मरीज के करीब 15 सेंटीमीटर की एक नई नस ट्रांसप्लांट की गई। 5 दिन ऑब्जर्वेशन में मरीज को रखा गया। मरीज अब स्वस्थ है। प्राइवेट में 2 लाख तक खर्चा प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि मरीज की बाईपास सर्जरी मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में निशुल्क रूप से की गई। प्राइवेट हॉस्पिटल में यह सर्जरी करीब डेढ़ से 2 लाख के बीच में की जाती है। प्रिंसिपल ने बताया कि इससे पहले बाईपास सर्जरी के लिए उन्हें जयपुर एनेस्थीसिया टीम से मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन इस बार अजमेर में ही एनेस्थीसिया टीम से मदद लेकर सफलतापूर्वक के बाईपास सर्जरी की गई। मरीज को इस दौरान बाईपाईप मशीन पर भी लिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद जोधपुर में CETP (कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) यानि सामूहिक अपशिष्ट उपचार संयंत्र से बिना ट्रीटमेंट वाला दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। यह खुलासा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) की छापेमारी में हुआ है। दरअसल, बुधवार सुबह RSPCB की टीम ने शिकायतों के सत्यापन के लिए सांगरिया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित CETP स्टील पर छापा मारा। मौके पर पाया गया कि प्लांट से बिना ट्रीट किया हुआ (untreated) काला पानी चोरी-छिपे CETP टेक्सटाइल के आउटलेट में छोड़ा जा रहा था। यह पानी आगे जाकर रीको (RIICO) ड्रेन में मिल रहा था और अंत में जोजरी नदी में गिर रहा था, जिससे नदी का प्रदूषण स्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने लूणी-जोजरी नदी को प्रदूषित करने वाले उद्योगों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने बुधवार सुबह सांगरिया स्थित CETP स्टील पर छापेमारी की। इस मामले में अब फैक्ट्री को बंद कराने और भारी एन्वायरमेंटल कंपनसेशन (EC) वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। NGT के आदेशों की खुली अवहेलना RSPCB जोधपुर की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने बताया कि यह कृत्य न केवल बोर्ड द्वारा जारी कंसेंट टू ऑपरेट (CTO) की शर्तों का उल्लंघन है, बल्कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों की भी सीधी अवहेलना है। NGT ने किसी भी हालत में बिना ट्रीट किए हुए एफ्लुएंट को खुले में छोड़ने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा था। ZLD सिस्टम का पालन नहीं सोनगरा ने बताया कि बोर्ड ने 21 अप्रैल 2023 को जारी CTO में शर्त 23, 36, 37 और 38 के तहत इकाई को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) सिस्टम बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इसका मतलब है कि फैक्ट्री से एक बूंद भी पानी बाहर नहीं जाना चाहिए था। इसके अलावा, 21 फरवरी 2025 के आदेश के मुताबिक, ट्रीटेड पानी का उपयोग भी केवल सदस्य इकाइयों में दोबारा इस्तेमाल के लिए ही किया जाना था। अब होगी ये तीन बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से पानी छोड़ने के मामले में बोर्ड ने अब कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है: भारी जुर्माना: फैक्ट्री पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति (Environmental Compensation) के तहत लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। क्लोजर की कार्रवाई: पर्यावरणीय कानूनों के उल्लंघन के चलते CETP स्टील को बंद (Close) कराने की कार्रवाई की जा रही है। कानूनी कार्रवाई: प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट में परिवाद (Prosecution) दायर कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
चूरू में SIR-2026 के 80% फॉर्म डिजिटलाइज्ड:66 बीएलओ सम्मानित, 12 को विशेष प्रशस्ति पत्र मिले
चूरू जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत बड़े स्तर पर चल रहे डिजिटलीकरण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जिले के करीब 14 लाख गणना प्रपत्रों में से लगभग 80 फीसदी का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ का सम्मान मंगलवार को जिला परिषद सभागार में किया गया। जिले में विधानसभा क्षेत्रवार डिजिटल अपडेट कुल 177 बीएलओ ने शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा किया है, जिनमें से 66 को प्रशस्ति-पत्र और 12 बीएलओ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से विशेष प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी का संबोधन कार्यक्रम में बोलते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा- एसआईआर-2026 केवल प्रशासनिक अभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की एक बड़ी कड़ी है। मतदाता सूची की शुद्धता ही लोकतंत्र की विश्वसनीयता का आधार है और बीएलओ इस प्रक्रिया के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने बीएलओ के घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेज संकलन और डेटा अपडेट करने के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि शेष क्षेत्रों में भी समान गति से कार्य किया जाए। सुराणा ने अपील की कि बीएलओ अपने आसपास के धीमी प्रगति वाले बूथों को भी सहयोग दें। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी, शिवप्रकाश शर्मा, रमेश सिसोदिया, गोविंद राहड़, अरुण टुहानिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कोरिया जिले के बरेल गांव में विवाहित महिला का गांव के ही एक युवक से अवैध होने की शंका पर ससुराल वालों ने महिला और उसके कथित प्रेमी के चेहरे पर कालिख पोती दी और जूते की माला पहनाई। इस दौरान गांव के बुजुर्ग बच्चे सभी मौजूद रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। महिला की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। महिला का कहना है कि पति को अवैध संबंध का शक था, झगड़े के बाद उसने उसे घर से निकाल दिया था। इसलिए वह दूसरे युवक के घर रहने चली गई थी। पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के पास चली गई महिला जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिले में महिला की शादी हो गई थी। उसका अवैध संबंध गांव के ही ओमप्रकाश पनिका के साथ था। जिसे लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। 21 नवंबर को दोनों के बीच अवैध संबंध के शक पर विवाद हुआ तो पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद सुशीला ओमप्रकाश के घर चली गई। कालिख पोती, जूते की माला पहनाई महिला के प्रेमी ओमप्रकाश के घर रहने से नाराज उसके चाचा ससुर राय सिंह, गुलाब सिंह, चाची सास उर्मिला और अनीता उसे और ओमप्रकाश को पकड़कर गांव के बीच सार्वजनिक स्थल पर ले आए और पंचायत बैठाई। ग्रामीणों की पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। पंचायत में ओम प्रकाश चोर है के नारे लगाए। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों के चेहरे पर कालिख पोत दी और दोनों को जूते की माला पहनाई। ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला से कहा कि आज के बाद वह हमारे लिए मर गई है। बता दें कि महिला का विवाह करीब 8 साल पहले हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। वहीं ओमप्रकाश भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा है। पुलिस ने दर्ज की FIR भरी पंचायत में अवैध संबंध के शक पर कालिख पोतने और जूते की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में महिला की शिकायत पर जनकपुर पुलिस ने राय सिंह, गुलाब सिंह, उर्मिला सिंह व अनीता सिंह के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 133, 3(5) BNS का अपराध दर्ज किया है। रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि पति द्वारा अवैध संबंध के शक पर विवाद करने और घर से निकाले जाने के बाद वह ओमप्रकाश के परिवार से अच्छा संबंध होने के कारण उसके घर रहने चली गई थी। इससे आक्रोशित होकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें अपमानित किया। जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। ........................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड...हाथ-पैर बांधकर पिटाई: सरगुजा में आधीरात घरवालों ने पकड़ा, बाहर गया था पति; सामाजिक-बैठक कर प्रेमी संग भेजी गई प्रेमिका छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से आधी रात को मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। अब सामाजिक बैठक के बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...
जालोर में भाद्राजून थाना इलाके के कवला गांव मंगलवार की देर शाम को तालाब में कार समेत एक युवक के डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व शव को बाहर निकाला और आहोर थाने की मॉर्च्युरी में रखवाया। भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि कवला गांव निवासी डूगाराम (40) पुत्र भोमाराम करीब 10-15 दिन से बीमार चल रहा था। मंगलवार की दोपहर को घर से डॉक्टर के पास चेक कराने का बोल कर बोलेरो कार लेकर निकला था। इसके बाद कवला गांव में तालाब पर गले का गमचा, शॉल व चप्पल रखे, फिर कार में बैठ कर कार को तालाब में ऊतार दिया। 5 बजे कुछ ग्रामीण तालाब पर कुछ पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए तो तालाब के पानी में कार को डूबा हुआ देखा तो अन्य ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। कालका माता मंदिर में पुजारी थासूचना पर पहुंचे भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम समेत पुलिस जाब्ता ने कार को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को आहोर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखावाया। पुलिस ने बताया कि युवक डूगाराम गांव में स्थित एक कालका माता के मंदिर में पुजारी था। वही रहता था।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने अपनी पेटेंटेड नवाचार तकनीक 'कचरी स्प्रेड' के लिए मैसर्स आरसीआईसीओ लाइवएबल सेवन ब्लू रिफॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, झज्जर के साथ प्रौद्योगिकी लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह विश्वविद्यालय का पहला तकनीकी हस्तांतरण है। यह समझौता अभिनव और सतत फंक्शनल फूड उत्पादों को बढ़ावा देगा। साथ ही, यह ग्रामीण उद्यमिता को मजबूत करने और किसानों की मूल्य-श्रृंखला में भागीदारी बढ़ाने में सहायक होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह समझौता अनुसंधान को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के समाधान के रूप में समाज तक पहुंचाने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आविष्कारकों को बधाई देते हुए बताया कि कचरी जैसी कम उपयोग की जाने वाली फसल को एक उच्च मूल्य-वर्धित, व्यवसायिक और पोषण की दृष्टि से समृद्ध उत्पाद के रूप में विकसित किया गया है। एफसीपी निदेशक ने जताया विश्वविद्यालय का आभार एफपीसी के निदेशक संजय जाखड़ ने इस साझेदारी के लिए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कचरी में अपार संभावनाएं छिपी हैं, लेकिन जागरूकता और वैज्ञानिक प्रसंस्करण तकनीकों की कमी के कारण यह बड़ी मात्रा में नष्ट हो जाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस फसल से विकसित पर्यावरण-अनुकूल और फंक्शनल फूड उत्पाद राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नए बाजार अवसर पैदा करेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने इस समझौते को अकादमिक-औद्योगिक सहयोग की शक्ति का प्रतीक बताया, जिससे पोषण और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का समाधान खोजा जा सकता है। हकेवि की रिसर्च एंड डेवलपमेंट डीन प्रो. नीलम सांगवान ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय के मजबूत अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र और तकनीकी व्यावसायीकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। पोषण जीवविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। आविष्कारक डॉ. अनीता कुमारी, प्रो. सुरेंद्र सिंह और डॉ. दीपिका ने जानकारी दी कि इस स्प्रेड को उच्च पोषण मूल्य, बेहतर स्वाद और उपयुक्त शेल्फ-लाइफ को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। जिससे फंक्शनल फूड की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

