दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर नाली में पलट गया। इस हादसे में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कार और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार, कंटेनर क्रमांक PB05 Y9297 रायपुर से लोहा लेकर पंजाब जा रहा था। सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे क्रमांक 15 पर तेंदूखेड़ा की विद्यानगर बस्ती के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गए। इन्हें बचाने के प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में गोविंद ठाकुर और रतन जैन की कारें तथा दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क पर खड़े दो आवारा मवेशियों की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। कंटेनर चालक करण वीर सिंह ने बताया कि मवेशियों के अचानक सामने आने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र बागरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। कंटेनर को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदूखेड़ा नगरीय क्षेत्र के अंदर कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं बने हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। गनीमत रही कि यह हादसा किसी बड़े रिहायशी इलाके में नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। कंटेनर चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही परिक्षेत्र में एक दिवसीय 'अनुभूति शिविर' का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना था। इस शिविर में शासकीय माध्यमिक एवं हाई स्कूल मांझीपुर, शासकीय प्राथमिक शाला प्रेमनगर, अजयनगर और केडब्लूएसएन बॉयज हॉस्टल माधोपुर के दिव्यांग बच्चों सहित कुल 124 छात्र-छात्राएं तथा 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। शिविर में विद्यार्थियों को कंजर्वेशन एजुकेशन किट वितरित की गईं। वर्ष 2025-26 की अनुभूति योजना की थीम हम हैं धरती के दूत पर आधारित गतिविधियों के जरिए बच्चों को वन, वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया। इसके बाद, विद्यार्थियों को प्रकृति पथ का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें विभिन्न पेड़-पौधों की पहचान, उनकी उपयोगिता, वन्यजीवों की भूमिका और जैव विविधता संरक्षण की जानकारी दी गई। 'खेल-खेल में संरक्षण' शिक्षण के तहत खाद्य जाल, जंगल की पुकार और वन अपराध संबंधी सांप-सीढ़ी जैसे खेलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांतों को रोचक ढंग से समझाया गया। एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव और हम हैं धरती के दूत थीम पर आधारित थीम सांग और बाघ नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों को बिना सिले कपड़े से थैली बनाना सिखाया गया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, न्यायालय बिछिया ने पर्यावरण के महत्व के साथ बच्चों से संबंधित अपराधों और कानूनों की जानकारी दी। कान्हा क्षेत्र संचालक रवींद्र मणि त्रिपाठी ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक संचालक बंजर एसएस सेन्द्राम, परिक्षेत्र अधिकारी सरही कोर शीलेन्द्र उईके, जमुनाबाई (अध्यक्ष, ईको विकास समिति प्रेमनगर), सुकरती बाई (अध्यक्ष, ईको विकास समिति पकरीटोला), स्थानीय जन प्रतिनिधि और परिक्षेत्र सरही कोर का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
गोरखपुर के एम्स थाने की पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र स्थित रजही मौर्या चौराहा पर रिटायर लेखपाल बालेंद्र सिंह (70) को परिवार समेत बंधक बनाकर 84 लाख की डकैती की घटना को 4 बदमाशों ने अंजाम दिया था। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाश इस घटना में शामिल थे। बदमाशों की पहचान चिलुआताल क्षेत्र विस्तारनगर निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू यादव और एम्स क्षेत्र के रामगढ़ उर्फ रजही टोला निवासी देवेंद्र निषाद उर्फ दयानंद उर्फ डायना के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, 2 गोली, 50 हजार रुपये, 3 अंगूठी, 2 जोड़ी कान का झाला, 1 जोड़ी टप्स और कान की टैपरिंग बरामद किया है। रजही में 5 जनवरी की शाम को घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की 8 टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं। एम्स थाने की पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। इनके अलावा दो और फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। इस तरह हुई गिरफ्तारी पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि घटना में शामिल बदमाश लूट के माल का बटवारा कर रहे हैं। शुक्रवार की देर रात एम्स क्षेत्र में ही बदमाशों के ठिकाने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश रामरक्षा उर्फ तेजू ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में रामरक्षा के पैर में गोली लग गई। वह वहीं पर गिर गया। वहीं दूसरा बदमाश देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना मोटरसाइकिल से भागने के दौरान पेड़ से टकराकर जमीन पर गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश रामरक्षा उर्फ तेजू को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। एम्स थाने का हिस्ट्रीशीटर है डायना वहीं पकड़ा गया दूसरा बदमाश देवेंद्र उर्फ डायना एम्स थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। इसपर 30 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। डायना पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर चुका है। उस समय छापा मारने डायना के घर गए कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। निशाने पर सीमेंट कारोबारी, लेखपाल के घर पहुंच गए बदमाश गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल नहीं बल्कि सीमेंट कारोबारी बदमाशों के निशाने पर थे। दोनों घरों के गेट एक जैसे होने पर बदमाशों ने रिटायर्ड लेखपाल के घर को निशाना बनाया। यहां दो साल के जुड़वा बच्चों के गर्दन पर चाकू रखकर 80 लाख की लूट की। भागते समय धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे। पुलिस ने इस मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लूट की वारदात एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या टोला में हुई। अब पढ़िए रिटायर्ड लेखपाल से घटना की जुबानी गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र स्थित रजही मौर्या चौराहा पर रिटायर लेखपाल बालेंद्र (70) रहते हैं। पीड़ित बालेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया- सोमवार शाम करीब 6 बजकर 42 मिनट पर दो बाइकों से चार बदमाश उनके घर पहुंचे और गेट की घंटी बजाई। मेरी पत्नी ऊषा सिंह किचन में थीं। बहू कल्पना सिंह और छोटे भाई तेजबहादुर सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह भी वहीं थीं। मुझे लगा कि कोई कोरियर वाला आया है। लेकिन जैसे ही गेट खोला, बदमाशों ने सीमेंट का रुपया मांगना शुरू कर दिया। मैंने उनसे कहा कि मेरी कोई दुकान नहीं है। मैं उन्हें कुछ बताता कि इतने में बदमाशों ने मेरे सिर पर बट से वार कर फोड़ दिया। जबकि तीन बदमाश कनपटी पर पिस्टल सटाकर जबरन उन्हें घर के अंदर ले गए। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने घर के तीन कमरों में रखी अलमारियों की चाबियां लेकर जेवर और करीब 4 लाख रुपए कैश निकाल लिए। इस दौरान मेरी पत्नी, बहू के जेवर भी निकलवा लिए। और उन्हें भी एक कमरे में बंद कर दिया। एक अलमारी के लॉकर की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने मेरे डेढ़ साल के पोते के गले पर तमंचा लगा दिया। बोले- चाबी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे। मैंने कहा- चाबी नहीं मिल रही है। लॉकर तोड़ दीजिए। इसके बाद बदमाशों ने उसमें रखे जेवर भी ले गए। घर में 39 मिनट मचाया तांडवघर में 39 मिनट तक तांडव मचाने के बाद करीब सात बजकर 21 मिनट पर बदमाश जाते-जाते धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। बालेंद्र सिंह ने बताया- यदि मैंने विरोध किया होता तो शायद बदमाश पूरे परिवार को मार देते। बताया कि बदमाशों की भाषा और लहजा पूरी तरह स्थानीय था। इससे वे आसपास के ही रहने वाले हो सकते हैं। गांव की ओर निकल गए बदमाशबदमाश उसी रास्ते से गांव की ओर भाग निकले, जो एयरफोर्स से रजही की ओर जाता है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली लेकिन रात के अंधेरे के कारण कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल सका। हालांकि पुलिस का मानना है कि बदमाश जानबूझकर गांव की ओर गए, ताकि मुख्य सड़क पर निकलकर पुलिस को चकमा दे सकें। एडीजी और डीआईजी ने किया निरीक्षणमंगलवार सुबह एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज डॉ. एस चन्नप्पा, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। अधिकारियों ने इलाके के लोगों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और घरों में मजबूत लोहे के दरवाजे व ताले लगवाने की सलाह दी। घटना के बाद दहशत में लोगघटना के बाद से आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं। पीड़ित के पटीदार राजेश सिंह ने बताया कि उनकी सीमेंट की दुकान है। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश संभवत उनकी सीमेंट की दुकान को निशाना बनाने आए थे क्योंकि दोनों मकानों के गेट एक जैसे ही हैं। फुटेज में बदमाश बाइक पर जाते दिखेलेखपाल ने बताया- मेरे छोटे भाई तेज बहादुर सिंह को दिखाई नहीं देता है। वह बरामदे में सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बदमाशों के जाने के बाद लेखपाल ने पुलिस को सूचना दी। एम्स थाना पुलिस, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे।
दुर्ग-पाटन रोड स्थित भिलाई नगर के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में रूआबांधा मैदान इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त दुर्ग द्वारा यहां तालपुरी ब्लॉक-3 के तहत आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर निर्माण की योजना का रूआबांधा बस्ती के निवासी विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में उनका अनिश्चितकालीन धरना 5 दिनों से जारी है। बस्तीवासियों का आरोप है कि सरकारी योजना की आड़ में उनके सालों पुराने घरों को तोड़ा जा रहा है और उनकी बसाहट उजाड़ने की तैयारी की जा रही है। बस्तीवासियों ने अपने संसाधनों से मकान बनाने का दावा किया रूआबांधा बस्ती के निवासी राजेंद्र प्रसाद चंदन और राजेंद्र रजक सहित अन्य प्रभावितों का कहना है कि बस्ती में अधिकांश लोग गरीब तबके से आते हैं। उनका दावा है कि उन्हें वर्ष 1998 में आवासीय पट्टा दिया गया था, जिसके बाद कई परिवारों ने अपने सीमित संसाधनों से मकान बनाए थे। बस्तीवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री तोखन साहू ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि किसी भी गरीब परिवार को वंचित नहीं किया जाएगा। हालांकि, पीड़ितों के अनुसार, अब यहां 57 घरों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है, जो मंत्री के बयान के विपरीत है। निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 2015 में यहां 25 से 30 सीटर सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था, जिसे अब निर्माण कार्य के लिए तोड़ा जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि यह मैदान बस्ती के बच्चों के खेलने का एकमात्र स्थान है, और यहीं पर साप्ताहिक बाजार व मंदिर भी स्थित हैं। सर्व समाज संस्था रूआबांधा एवं समस्त महिला संगठन की ओर से प्रभावित परिवारों की मांग है कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे, नोटिस वापस ले और यथास्थिति बनाए रखे। आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी बस्तीवासियों ने 57 घरों पर जारी नोटिस को वापस लेने, खेल मैदान, साप्ताहिक बाजार स्थल और मंदिर को यथास्थिति सुरक्षित रखने की मांग उठाई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गृह निर्माण मंडल का पक्ष - 57 नहीं, सिर्फ 18 घर अतिक्रमण में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त के उपायुक्त आर.के. राठौर ने बस्तीवासियों के आरोपों को भ्रामक बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएसपी से गृह निर्माण मंडल ने यह जमीन खरीदी थी जहां पर अब तालपुरी भिलाई में ब्लॉक-सी का निर्माण विधिवत लेआउट प्लान, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की स्वीकृति, भवन अनुज्ञा और रेरा पंजीकरण के बाद नियमानुसार शुरू किया गया है। उनका कहना है कि इस परियोजना के तहत करीब 150 से 200 परिवारों ने घर खरीदने के लिए पंजीयन कराया है, जिन्हें समय सीमा के भीतर मकान उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इस योजना में कमजोर एवं निम्न आय वर्ग से लेकर मध्यम आय वर्ग तक के हितग्राहियों के लिए आवास शामिल हैं। अभी किसी का घर नहीं टूटेगा- मंडल का आश्वासन आर.के. राठौर के मुताबिक, प्रस्तावित आवासीय निर्माण की जमीन पर सिर्फ 18 घर अतिक्रमण की जद में आते हैं। 57 घर तोड़े जाने की बात को उन्होंने गलतफहमी करार दिया। उन्होंने बताया कि सीमांकन के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया गया है और फिलहाल सामने की खाली जमीन पर ही काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 18 घरों को लेकर मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कोर्ट के आदेश के बिना किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया गया है कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। परियोजना का खाका- 3.75 एकड़ में 321 यूनिट गृह निर्माण मंडल के अनुसार, रूआबांधा मैदान में प्रस्तावित योजना के तहत 3.75 एकड़ भूमि पर कुल 321 यूनिट का निर्माण किया जाना है। इसमें 280 आवासीय और 41 व्यावसायिक परिसर शामिल हैं। इस परियोजना को 2 से 3 सालों के अंदर पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल बैरिकेडिंग कर निर्माण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है।
सलूंबर में प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कलेक्ट्रेट सलूंबर की टीम ने वॉलीबॉल और क्रिकेट दोनों में खिताब जीते। इसका उद्देश्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों में सौहार्द, टीम भावना, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और विभागीय समन्वय को बढ़ावा देना था। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिलेभर की राजस्व इकाइयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉलीबॉल, क्रिकेट, रस्साकशी, बैडमिंटन, नींबू दौड़ और 100 मीटर दौड़ जैसे विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कलेक्ट्रेट सलूंबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सलूंबर तहसील को 2-0 से हराया और खिताब अपने नाम किया। इस मैच में जितेंद्र चौबीस को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए 'बेस्ट प्लेयर' चुना गया। रस्साकशी में झल्लारा टीम विजेता क्रिकेट प्रतियोगिता में भी कलेक्ट्रेट सलूंबर की टीम ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश रॉय सापेला की कप्तानी में 8 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती। इस मुकाबले में भी सलूंबर तहसील उपविजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में झल्लारा टीम विजेता बनी, जबकि कलेक्ट्रेट सलूंबर उपविजेता रही। अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और अनुशासन का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आपसी समन्वय को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी प्रतियोगिताओं में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की भागीदारी से कार्यक्षमता और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। विजेता टीम को किया सम्मानित इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश रॉय सापेला, उपखंड अधिकारी सलूंबर जगदीश चंद्र बामनिया सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। समापन समारोह में सभी विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्णायकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में भी इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन पर जोर दिया गया। यह दो दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रामपथ के बीचो-बीच रेलिंग लगाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में अयोध्या के दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, रोड रेलिंग नहीं लगेगी और व्यापार मंडल एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से रामपथ पर रेलिंग लगाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इससे अयोध्या दो भागों में बांटजाएगा जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। दुकानदारों के अनुसार रेलिंग लगने से श्रद्धालु दुकानों तक आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से कई चरणों में वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका है। इससे व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि बाहरी दुकानदारों को चिन्हित कर हटाया जाए, बैटरी रिक्शा चलाने वालों का आधार कार्ड जांच कर बाहरी लोगों पर रोक लगाई जाए तथा रामपथ के डिवाइडर पर रेलिंग न लगाई जाए। इसके अलावा व्यापारियों ने अयोध्या-फैजाबाद को बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए बस सेवा शुरू करने की भी मांग की, जिससे श्रद्धालुओं और आमजन को आवागमन में सुविधा मिल सके। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल रहे ।
आग लगने से 4 साल की मासूम की मौत:मंदिर के दीपक से पर्दे में लगी, बहन के साथ कमरे में सो रही थी
लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में घर में आग लगने से 4 साल की बच्ची झूलस गई। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आग घर में पूजा के दीपक से लगी जो कमरे में फैल गई। जिसके कारण घटना हुई। सुगमऊ हनुमंतपुरम डूडा कॉलोनी निवासी सुमित कुमार ड्राइवरी करते हैं। सुमित ने बताया शुक्रवार रात करीब 9 बजे घर में मंदिर में जल रहे दीपक से पर्दे में आग लग गई। आग पूरे घर में फैल गई। कमरे में दोनों बेटी पंखुड़ी और अविका सो रही थी। आग की लपटें देख पंखुड़ी बाहर भाग गई जबकि छोटी बेटी आग की चपेट में आ गई। बड़ी बेटी ने बाहर निकलकर मदद मांगी पंखुड़ी बाहर निकलकर अपनी दोस्त को जानकारी दी। आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। धुंआ भर जाने के कारण अविका किसी को दिखाई नहीं दी। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में में निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माता-पिता गए थे सब्जी पिता सुमित ने बताया वह काम से आने के बाद घर से कुछ दूरी पर पत्नी शिल्पी के साथ सब्जी लेने गए थे। तभी उन्हें घर में आग लगने की सूचना मिली। वहां से वह वापस पहुंचे तो बच्ची को गंभीर हालत में पाया। पिता ने बताया इसी साल बच्ची का सीआईएस स्कूल में प्री नर्सरी में एडमिशन कराया था। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
नशीला पदार्थ पिलाकर 1 लाख 40 हजार की ठगी:पहले मोबाइल फोन हासिल किया, फिर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की
भोपाल में परिचित युवक ने पानी में कुछ नशीला पदार्थ देने के बाद दुकानदार से मोबाइल हासिल कर लिया। इसकी मदद से फोन पे के जरिए 1 लाख 40 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिसका खुलासा फोन पे हिस्ट्री से हुआ। बाद में फरियादी ने थाने में शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।छोला मंदिर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नवजीवन कॉलेानी में रहने वाले महेश तिवारी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। सीताराम कुर्मी नाम के व्यक्ति से उनकी पुरानी पहचान है। गत 27 नवंबर को सीताराम ने महेश को मिलने के लिए भानपुर इलाके में बुलाया था। बातचीत के दौरान महेश को प्यास लगी तो सीताराम ने उसे पानी दे दिया। पानी पीते ही चक्कर आने लगे थेसीताराम का दिया हुआ पानी पीते ही महेश को चक्कर आने लगे। इस पर महेश ने सीताराम से कहा मुझे जल्द ही घर छोड़ दो। घर जाते वक्त सीताराम ने महेश का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। बाद में वह मोबाइल लेकर चला भी गया। महेश ने जब फोन मांगा तो उसने टालमटोली करना फोन उसके पास होने की बात से ही इंकार कर दिया।महेश के मोबाइल फोन में फोन पे एप भी था जिसके जरिए वह दो बैंक खातों को ऑपरेट करता था। सीताराम ने इसी एप के जरिए महेश दोनों बैंक खातों से करीब 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए। महेश ने मामले की शिकायत पुलिस को की थी।
डूंगरपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ 'मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन' शुरू किया है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा की जगह 'वीबी जी राम जी' योजना लाकर गरीबों के 'काम के अधिकार' को खत्म कर रही है। इस आंदोलन के तहत पीसीसी महासचिव और जिले के प्रभारी लालसिंह झाला और पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष गणेश घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रभारी लालसिंह झाला ने बताया कि साल 2006 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने गरीब तबके के लोगों को गांव में रोजगार देने के लिए रोजगार गारंटी एक्ट बनाया था। इस एक्ट के प्रावधानों से श्रमिकों का पलायन रुका और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया। झाला ने आरोप लगाया कि वर्तमान मोदी सरकार ने न केवल योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाया है, बल्कि इसमें कई ऐसे संशोधन किए हैं, जो श्रमिकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश रच रही है, जिसके कारण कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ा है। झाला के अनुसार मनरेगा के तहत ग्रामीण और गरीब लोगों को काम का अधिकार मिलता था, लेकिन योजना में बदलाव करके केंद्र सरकार इस अधिकार को खत्म कर रही है। उन्होंने 125 दिन के रोजगार के दावों को बेमानी बताया, क्योंकि पिछले दो वर्षों में भाजपा सरकार ने किसी भी ग्रामीण मजदूर को 100 दिन का रोजगार भी नहीं दिया है। उनका अनुमान है कि लोगों को मुश्किल से 30 से 35 दिन का काम मिल पाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने भी केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। प्रभारी झाला ने बताया कि 31 जनवरी तक चलने वाले कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के राहत 11 जनवरी को कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मनरेगा श्रमिकों के साथ जिले में गांधी ओर अंबेडकर प्रतिमाओं के समक्ष एक दिन का उपवास करेंगे। वहीं, 12 जनवरी से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल ओर जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को बर्बाद करने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे। वही अभियान के अंतिम दिन 31 जनवरी को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर के लोगों में आक्रोश है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। व्हाट्सएप पर आए शादी के निमंत्रण कार्ड के लिंक को खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 69,954 रुपये निकाल लिए गए। हालांकि, समय पर शिकायत और साइबर सेल की तत्परता से पूरी रकम पीड़ित को वापस दिला दी गई। apk फाइल खोलते ही हुआ मोबाइल हैक पीड़ित को व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण कार्ड भेजा गया था, जो एक .apk फाइल के रूप में था। जैसे ही पीड़ित ने इस फाइल को खोला, उसके मोबाइल फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो गया और साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से 69,954 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, रकम वापस घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली नगर की साइबर क्राइम टीम ने तत्काल जांच शुरू की। टीम के सार्थक प्रयासों से धोखाधड़ी से निकाली गई पूरी धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस जमा करा दी गई। पुलिस ने जारी की चेतावनी कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात या संदिग्ध आईडी से आने वाले लिंक, खासकर .apk फाइल, को बिल्कुल न खोलें। साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां पुलिस ने जनता को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है— ठगी होने पर तुरंत करें शिकायत यदि कोई व्यक्ति डर, दबाव या लालच देकर पैसे मांगे तो तुरंत बातचीत बंद करें और साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
बिजली उपभोक्ताओं को अब विभाग की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। अजमेर डिस्कॉम ने 'बिजली मित्र' एप के जरिए उपभोक्ताओं की मुश्किलों को आसान कर दिया है। अब बिल की रीडिंग चेक करनी हो या बिजली गुल होने की शिकायत, सारा समाधान आपके मोबाइल फोन की एक क्लिक पर उपलब्ध है। अजमेर डिस्कॉम की इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों के लिए बिजली घर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एप की मदद से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत (Usage) की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही, अगर बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या आती है, तो उसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। नए कनेक्शन के लिए अब भागदौड़ नहीं बिजली निगम के एसई महेश टीबड़ा ने बताया कि विभाग अब पूरी तरह डिजिटल होने की राह पर है। नए कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ता घर बैठे ही दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। फाइल कहां अटकी है और काम कितना हुआ, इसकी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती है। मौके पर ही बिल, मौके पर ही निपटारा निगम ने 'स्पॉट बिलिंग' की व्यवस्था को भी और मजबूत किया है। इसका मतलब है कि कर्मचारी आपके घर आकर रीडिंग लेगा और तुरंत बिल जेनरेट होगा। इससे बिल में होने वाली गलतियों की गुंजाइश खत्म हो गई है। अगर फिर भी रीडिंग को लेकर कोई शक है, तो उसका समाधान मौके पर ही करने की कोशिश की जा रही है।
मंडला में करंट से बाघिन की मौत:पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, एक दिन पहले अंजनिया बीट में मिला था शव
मंडला जिले के अंजनिया परिक्षेत्र में मिले बाघिन के शव के पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को हुई जांच में पुष्टि हुई कि बाघिन की मौत बिजली के करंट से हुई थी। उसकी उम्र 14 से 16 माह के बीच थी। वनकर्मियों ने शुक्रवार शाम गश्त के दौरान अंजनिया बीट क्षेत्र में बाघ का शव देखा था। तत्काल वरिष्ठ वन अधिकारियों को सूचित किया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। वन विभाग ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाकर प्रारंभिक जांच भी की थी। पूर्व सामान्य वनमंडल की डीएफओ प्रीता एस.एम. ने बताया कि शुक्रवार रात अंधेरा होने के कारण विस्तृत जांच संभव नहीं हो पाई थी। शनिवार सुबह वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर ने शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें करंट लगने से बाघिन की मौत की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने एक जांच टीम गठित की है। टीम घटनास्थल के चार किलोमीटर के दायरे में सघन जांच कर रही है, ताकि करंट फैलने के कारण और जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
छतरपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब सीधे स्कूली पढ़ाई पर दिखने लगा है। जिले के कई सरकारी स्कूलों में हालात ऐसे रहे कि दोपहर 12 बजे तक एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा। सुबह तय समय पर स्कूल खुले, घंटियां भी बजीं, लेकिन कक्षाएं पूरी तरह खाली रहीं। बच्चों के न आने से शिक्षक स्कूल परिसर के बाहर धूप सेंकते नजर आए। प्राथमिक शाला रावसागर में पूरी तरह शून्य उपस्थिति शहर की प्राथमिक शाला रावसागर में भी यही स्थिति देखने को मिली। यहां दोपहर 12 बजे तक एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया। स्कूल की सहायक शिक्षक नीलम द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में कुल 96 बच्चे दर्ज हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह दो बच्चे स्कूल आए थे, जिन्हें अन्य बच्चों को घर से बुलाने भेजा गया। जब वे वापस लौटे तो बताया कि बाकी बच्चे ठंड की वजह से स्कूल आने को तैयार नहीं हैं। सर्द हवा और कम तापमान बना बड़ी वजह सुबह से चली सर्द हवाओं और कम तापमान के कारण अभिभावकों ने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। इसका असर खासकर नर्सरी, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में साफ नजर आया, जहां उपस्थिति लगभग शून्य रही। कई स्कूलों में शिक्षक समय पर पहुंचे, रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाई और बच्चों का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक भी हालात नहीं बदले। घंटियां तो बजीं, लेकिन क्लासरूम खाली रहे। शिक्षकों ने समय बदलने या अवकाश की जरूरत बताई शिक्षकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे रोजाना समय पर स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन छोटे बच्चों के लिए सुबह की ठंड में आना मुश्किल हो रहा है। कुछ शिक्षकों ने सुझाव दिया कि यदि ठंड का असर इसी तरह बना रहा तो प्रशासन को स्कूल समय में बदलाव या अवकाश घोषित करने पर विचार करना चाहिए। अभिभावकों की चिंता, बच्चों की सेहत को लेकर डर दूसरी ओर, अभिभावकों का कहना है कि सुबह के समय ठंड इतनी तेज होती है कि बच्चों को बाहर भेजना जोखिम भरा है। खासकर नर्सरी और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार का खतरा बना रहता है। कई माता-पिता ने मांग की है कि या तो स्कूलों का समय आगे किया जाए या कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित किया जाए। शिक्षा विभाग की चुप्पी, पढ़ाई पर असर फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन जिस तरह स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शून्य के करीब बनी हुई है, उससे पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यदि ठंड का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में स्कूल संचालन को लेकर प्रशासन को बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
भाजपा सरकार मनरेगा खत्म करने की तैयारी में:45 दिन का 'मनरेगा बचाओ' अभियान शुरू, गौरव पाण्डेय का आरोप
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को समाप्त करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस कथित प्रयास के विरोध में 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' अभियान शुरू किया है। कौशांबी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पाण्डेय ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार 90 प्रतिशत भुगतान करती थी और राज्य सरकारें 10 प्रतिशत। अब केंद्र सरकार इसे घटाकर 60 प्रतिशत करने और राज्य सरकारों से 40 प्रतिशत भुगतान की बात कह रही है। साथ ही, काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करने का प्रस्ताव है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब पिछले 11 सालों में 90 प्रतिशत केंद्रीय भुगतान के साथ मनरेगा का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पाया, तो 60 प्रतिशत भुगतान और 125 दिन के काम के साथ सरकार ग्रामीणों को कैसे रोजगार दे पाएगी। उन्होंने इसे योजना को बंद करने की कवायद बताया। गौरव पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के निर्देश पर 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' अभियान चलाया जा रहा है। कौशांबी जिले में यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर चौपाल लगाएंगे। इन चौपालों में ग्रामीणों को मनरेगा के महत्व और भाजपा सरकार की कथित योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद अकरम को इस 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम' अभियान का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त किए जाने की कथित योजना से अवगत कराएंगे।
बुलंदशहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' अभियान के तहत 45 दिवसीय जनआंदोलन की घोषणा की है। यह घोषणा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में की। अभियान का उद्देश्य मनरेगा योजना को बचाना और ग्रामीण मजदूरों तथा गरीबों के अधिकारों की रक्षा करना है। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि कांग्रेस प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों के साथ चौपाल आयोजित करेगी, ताकि यह आंदोलन जमीनी स्तर तक पहुंचे। अभियान 11 जनवरी को मलका पार्क स्थित गांधी मूर्ति पर एक दिवसीय उपवास के साथ शुरू होगा। इसके बाद जिले की प्रत्येक बड़ी पंचायत में संवाद चौपाल आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार पर आरोप जियाउर्रहमान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत – ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन गारंटी (G-RAM-G) करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसे महात्मा गांधी के नाम और सोच का अपमान बताया और कहा कि यह सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि योजना को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने मनरेगा के मूल प्रावधानों को बहाल करने और किए गए बदलावों को तुरंत वापस लेने की मांग की। जमीनी स्तर पर संघर्ष की तैयारी मनरेगा कॉर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़ ने कहा कि यह अभियान जमीनी स्तर तक ले जाया जाएगा और कांग्रेस ग्रामीण भारत के श्रमिकों, किसानों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेगी। जियाउर्रहमान ने चेतावनी दी कि मनरेगा को खत्म करने का प्रयास मजदूरों और गरीबों को खत्म करने के बराबर होगा। विस्तृत आंदोलन कार्यक्रम पत्रकार वार्ता में उपस्थित कांग्रेस नेता इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मनरेगा कॉर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़, प्रशांत बाल्मिकी, देशदीपक भारद्वाज, ज्ञानेंद्र राघव, मनीष चतुर्वेदी, आशु कुरैशी, भजनलाल जाटव, नईम मंसूरी, सचिन वशिष्ठ, सादिक सैफी, सलीम चौधरी, मोहनलाल, राजेंद्र सागर, ऋतिक कुमार, साहिल शाह और अजय राज विमल सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की लाखों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए हैं। 9 जनवरी को मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस खुद को किसानों का हितैषी बताती है, लेकिन अब उसे आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि कोर्ट के आदेश पर कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू को धोखाधड़ी के मामले में जेल जाना पड़ा, जो कांग्रेस की कथनी और करनी के अंतर को दर्शाता है। कांग्रेस विधायक ने की किसान से 42 लाख की ठगी बता दें कि जांजगीर-चांपा के जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने किसान से 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने 9 जनवरी को कोर्ट में चार्जशीट पेश किया। सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्रा ने विधायक को 22 जनवरी तक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने सहयोगी गौतम राठौर के साथ मिलकर किसान राजकुमार शर्मा (46) के नाम पर 42 लाख का लोन पास कराया। इसके बाद किसान से 10 ब्लैंक चेक ले लिए। इसी ब्लैंक चेक के माध्यम से अलग-अलग किस्त में फर्जी साइन से पैसे निकाल लिए। इस गिरफ्तारी के बाद भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। वहीं गौतम राठौर उस समय विक्रेता के पद पर काम कर रहा था। दोनों ने मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने का झांसा दिया। बहाने से 10 ब्लैंक चेक भी ले लिए। इसके साथ ही साथ ही एचडीएफसी बैंक में दो नए खाते भी खुलवाए। इन चेकों पर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर, दोनों ने धीरे-धीरे मिलाकर 42 लाख 78 हजार रुपए किसान के खातों से निकाल लिए। शुरुआत में 15 जनवरी 2015 को पहली बार 51 हजार रुपए की निकासी की गई थी। वहीं शिकायत मिलने के बाद चांपा पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की जिसमें विधायक दोषी पाए गए। ................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... किसान से 42 लाख ठगे, कांग्रेस विधायक को जेल: 10 ब्लैंक चेक लिए, फर्जी साइन कर पैसे निकाले, बालेश्वर साहू 22 जनवरी तक रिमांड पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने किसान से 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने 9 जनवरी को कोर्ट में चार्जशीट पेश किया। सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्रा ने विधायक को 22 जनवरी तक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
आलीराजपुर में जोबट पुलिस ने ग्राम निमथल में नाबालिग करण रावत की हत्या के मामला का खुलासा किया है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 6 जनवरी को जोबट थाना क्षेत्र के निमथल गांव के झिकरी बयड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात बच्चे का शव मिला था। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें यह प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। मृतक की पहचान निमथल निवासी करण पिता राकेश रावत के रूप में हुई। मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था नाबालिग मृतक के पिता राकेश रावत ने पुलिस को सूचित किया कि 4 मई 2025 की रात करण गांव के एक मांगलिक कार्यक्रम में गया था, जिसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना पत्थर बरामद किया, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था। गांव के ही तीन युवकों ने किया था मर्डर तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने संदेहियों की सूची तैयार की। जांच में यह सामने आया कि मृतक को अंतिम बार गांव के ही सुशील के साथ देखा गया था। वहीं, एक अन्य संदेही दिलीप घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर गुजरात फरार हो गया था। इन कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने संदेही सुशील को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुशील ने अपने दो अन्य साथियों, दिलीप और कैलाश के साथ मिलकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया। सिगरेट और ताड़ी पिलाने का लालच देकर साथ ले गए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से करण को सिगरेट और ताड़ी पिलाने का लालच देकर गांव के बाहर ले गए। वहां उन्होंने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुरानी रंजिश में किया नाबालिग का मर्डर इस अपराध के मूल में तीन प्रमुख रंजिशें सामने आई हैं। पहली, मृतक की ओर से पहले में आरोपी दिलीप के परिजनों के खिलाफ ग्राम पंचायत में गवाही देना। दूसरी, मृतक के पिता और आरोपी सुशील के परिवार के मध्य पुराना घरेलू विवाद। तीसरी, ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़ी आर्थिक प्रतिस्पर्धा के कारण उत्पन्न द्वेष। वर्तमान में तीनों आरोपी सुशील पिता हेमता रावत, दिलीप पिता सेकड़ीया गाडरिया और कैलाश पिता केसीया डुडवे पुलिस गिरफ्त में हैं। मामले की अग्रिम वैधानिक विवेचना जारी है।
कुशीनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र नगर स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान, संगठनात्मक कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक पीएन पाठक, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गोंड, डॉ. असीम राय और विवेकानंद पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने संगठन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि शासन व्यवस्था अधिक प्रभावी हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुशीनगर के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही फल है कि आज यहां संगठन नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और तीन सांसद, सात विधायक तथा पंचायतों में भी भगवा लहरा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें ठहरना नहीं है। ऊंचाइयों पर बने रहने के लिए लगातार परिश्रम करना होगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते संगठन की बेहतरी और जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का दायित्व भी याद दिलाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। सभी बूथों पर एसआईआर 2026 की ड्राफ्ट सूची पहुंच गई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ की ड्राफ्ट सूची का गहन अध्ययन करने और मतदाता सूची में छूटे पात्र मतदाताओं का नाम दर्ज कराने के लिए निर्वाचन आयोग के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म 6 भरवाने में सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगदंबा सिंह, लल्लन मिश्र, डॉ. प्रेमचंद मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और मोर्चों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उमरिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों व मरीजों से बातचीत की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैदानी दौरों से जमीनी समस्याओं का समाधान होता है। शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला मुख्यालय में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह उन्होंने जंगल सफारी की। इसके उपरांत वे उमरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। बाद में, उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। भाजपा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों से उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ की स्थिति और मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनके उपचार तथा सुविधाओं के संबंध में प्रतिक्रिया ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से मैदानी दौरे करने की सलाह दी, ताकि जमीनी स्तर की समस्याओं की सही जानकारी मिल सके और उनका समय पर समाधान हो सके। उपमुख्यमंत्री ने सेडमैप (SEDMAP) भर्ती प्रक्रिया में सामने आए फर्जीवाड़े के मुद्दे पर स्वास्थ्य समिति की बैठक में चर्चा करने की बात भी कही। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री के जिला चिकित्सालय निरीक्षण की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया था। सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एक दिन पहले ही अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। शुक्रवार को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई भी आनन-फानन में कराई गई, ताकि निरीक्षण के दौरान कोई अव्यवस्था सामने न आए।
रील के चक्कर में कानून से खिलवाड़:स्कूल फेयरवेल बना शक्ति प्रदर्शन, पुलिस जांच में जुटी
छिंदवाड़ा जिले में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ लगातार खतरनाक होती जा रही है। बाइक से स्टंट करने और तलवार से केक काटने जैसे मामलों के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला परासिया विधानसभा क्षेत्र का है। यहां हैप्पी किड्स स्कूल, परासिया के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन किया गया। बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा के छात्रों के फेयरवेल के अवसर पर गाड़ियों का लंबा काफिला निकाला गया, जिसकी बाकायदा रील भी बनाई गई। चलती गाड़ियों से बाहर लटकते दिखे छात्रसामने आए वीडियो में छात्र चलती गाड़ियों के दरवाजों और खिड़कियों से बाहर लटके हुए नजर आ रहे हैं। कई वाहन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के सड़कों पर दौड़ते दिखे, जिससे न सिर्फ छात्रों की जान खतरे में पड़ी बल्कि आम लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित हुई। यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियांवीडियो में साफ दिख रहा है कि हेलमेट, सीट बेल्ट और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे नियमों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल करने के उद्देश्य से किया गया। पुलिस के संज्ञान में आया मामलाइस वीडियो के सामने आने के बाद मामला अब पुलिस के संज्ञान में आ गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित छात्रों, वाहन चालकों और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छिंदवाड़ा जिले में इससे पहले भी युवाओं द्वारा रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार दोहराई जा रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितन नवीन एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आएंगे। नई दिल्ली में हरियाणा बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग के बाद ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दी। उन्होंने बताया कि वह 12 जनवरी को युवा दिवस पर गुरुग्राम में आएंगे। इस दौरान उनके आगमन पर एक भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कमेटी में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। साल भर में जो भी पार्टी के बड़े आयोजन हुए हैं उनकी समीक्षा की गई। सभी बिंदुओं पर पार्टी नेताओं ने अपनी राय रखी। यहां देखिए BJP कोर कमेटी की मीटिंग के PHOTO... बड़ौली बोले- कई मुद्दों पर हुई चर्चा मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि मीटिंग में हमारे पार्टी के आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम की चर्चा की गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का ये शताब्दी वर्ष रहा है। इस दौरान पूरे देश प्रदेश में कई कार्यक्रम हुए हैं। इस मीटिंग में इन कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। मीटिंग में जीएसटी स्लैब में जो बदलाव हुए हैं उन पर भी चर्चा हुई। बीजेपी की ओर से कार्यकर्ताओं ने इस बदलाव को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूक करने का काम किया है। इसके लिए पार्टी की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया।
बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से डायलिसिस यूनिट बंद है। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 12 मरीजों की डायलिसिस की जाती है। कई मरीजों को सप्ताह में दो से तीन बार डायलिसिस की आवश्यकता होती है। जानकारी के अनुसार, डायलिसिस यूनिट के इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी आने के कारण यह सुविधा बाधित हुई है। डायलिसिस इंचार्ज ने बताया कि इलेक्ट्रिक पैनल में खराबी की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मरम्मत का कार्य जारी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप राणा ने पुष्टि की कि डायलिसिस यूनिट में आई तकनीकी खराबी को ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सेवाएं जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएंगी।
रोहतक के गांव पाकस्मा के पास रोडवेज बस व वरना कार की टक्कर हो गई, जिसमें वरना गाड़ी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। मृतक की पहचान जींद जिले के गांव लिजवाना निवासी 23 वर्षीय हिमांशु पुत्र जयवीर के रूप में हुई, जो किसी काम से खरखौदा की तरफ गया हुआ था। पाकस्मा मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी के अंदर से हिमांशु को बाहर निकाला और पीजीआई लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। फाइनेंस का काम करता था मृतक हिमांशुपीजीआई में पहुंचे हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु फाइनेंस का काम करता था। हिमांशु इकलौता बेटा था, जिसकी एक बड़ी बहन भी है। हिमांशु के पिता जयबीर ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करते है और किसी काम से मुंबई गए हुए हैं। जयबीर को हादसे की सूचना दी गई है, जो शाम तक रोहतक पहुंच जाएंगे। पुलिस मामले में कर रही जांच आईएमटी थाना एसएचओ बिजेंद्र ने बताया कि पाकस्मा मोड़ के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे में हिमांशु नामक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
अमेठी पुलिस ने तीन दिन पहले बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में हुए रमेश मल्लाह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के विवाद के कारण की गई थी। जनपद अमेठी में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाजार शुकुल पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने हत्या के इस मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त की पहचान जंगबहादुर उर्फ जंगू (लगभग 50 वर्ष) पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है, जो पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ, थाना बाजारशुकुल, जनपद अमेठी का निवासी है। उसके खिलाफ थाना बाजारशुकुल में मु0अ0सं0 03/26, धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों सुग्रीव (लगभग 42 वर्ष) पुत्र रामसमुझ और दीपक (लगभग 27 वर्ष) पुत्र सतगुरू को भी हिरासत में लिया है। ये दोनों फजलपुर, थाना कुमारगंज, जनपद अयोध्या के निवासी हैं। तीनों अभियुक्तों को 09 जनवरी 2026 को रात करीब 11:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन, फजलपुर रोड के पास, थाना बाजारशुकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि रमेश निषाद की हत्या पुरानी रंजिश और पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते की गई थी।
गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ की ओर से गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही मकर संक्रांति से माह भर तक चलने वाले खिचड़ी मेले का आयोजन होता है। यह मेला उत्तर भारत के बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार होता है। इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार, नेपाल और नाथपंथ को मानने वाले अन्य जगहों से लाखों लोग आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर इसकी तैयारियां भी भी पहले से शुरू हो जाती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। हाल के गोरखपुर हर दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों के साथ खिचड़ी मेले के तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश भी दिए। खिचड़ी मेला एक तरह से अन्न के अनुष्ठान का महापर्व भी है। माह भर चलने वाले इस आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी के रूप में जो अन्न निवेदित करते हैं उसके हर दाने का गोरक्षपीठ की ओर से सदुपयोग किया जाता है। मकर संक्रांति का दिन इसका चरम होता है। इस दिन अन्न के रूप में चावल दाल की मानो बरसात होती है। फिर तो यह सिलसिला कमोबेश महीने भर तक चलता है। शनिवार ,मंगलवार और इस दौरान पड़ने वाली छुट्टियों के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या के अनुसार अन्न का चढ़ावा भी बढ़ जाता है। इस पूरे दौरान जो भी अन्न चढ़ता है उसका संग्रह करने के बाद इसकी ग्रेडिंग की जाती है। तीन बार में होती है ग्रेडिंगग्रेडिंग तीन चरणों में की जाती है। पहले इसे बड़े छेद वाले छनने से गुजारा जाता है। इससे आलू और हल्दी जैसी बड़ी चीजें अलग हो जाती हैं। फिर इसे महीन छनने से गुजारा जाता है। इस दौरान आम तौर पर चावल-दाल भी अलग अलग हो जाते है। थोड़ा-बहुत जो बचा रहता है उसे सूप से फटक कर अलग कर दिया जाता है। ये सारा काम मंदिर परिसर में रहने वाले कर्मचारी और उनके घर की महिलाएं करती हैं। खिचड़ी में चढ़े अन्न के हर दाने का उपयोग करता है मंदिर प्रशासनइस तरह से तैयार चावल-दाल को पूरे साल लाखों लोग प्रसाद के रूप में पाते हैं। इसका उपयोग मंदिर के नियमित भंडारे में सुबह शाम के भोजन के लिए होता है। इसके अलावा यह जरूरतमंद लोगों के शादी-ब्याह, वनवासी आश्रम, दृष्टिहीन विद्यालय और ऐसी ही अन्य संस्थाओं को दिया जाता है। मंदिर के भंडारे में रोज करीब 600 से अधिक लोग पाते हैं प्रसादमंदिर से करीब साढ़े चार दशक से जुड़े द्वारिका तिवारी के मुताबिक परिसर में स्थित संस्कृत विद्यालय, साधुओं और अन्य स्टॉफ के लिए भंडारे में रोज करीब 600 लोगों का भोजन बनता है। नियमित अंतराल पर समय-समय पर मंदिर में होने वाले आयोजनों में भी इसी का प्रयोग होता है। इन आयोजनों में हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पाते हैं। इस सबको जोड़ दें तो यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। मंदिर के भंडारे से अगर कुछ बच जाता है वह गोशाला के गायों के हिस्से में चला जाता है। इस तरह मंदिर प्रशासन अन्न के एक-एक दाने का उपयोग करता है। खुद में यह अन्न के दाने दाने के सदुपयोग की मिसाल है। साथ अपनी परंपरा में अन्न की जो महत्ता है उसका सम्मान और लोगों को अन्न की अहमियत के बारे में सीख भी। भारतीय परंपरा में अन्न की अहमियतमालूम हो कि भारतीय परंपरा में अन्न को देवता माना गया है – इस संकल्पना में अन्न को केवल भोजन नहीं, स्वयं ब्रह्म स्वरूप “अन्नं ब्रह्म कहा गया है। ऋग्वेद में कहा गया है: “अन्नं न निन्द्यात्” – अन्न की कभी निंदा न करो।तैत्तिरीय उपनिषद में “अन्नं ब्रह्मेति व्यजानात्” (अन्न ही ब्रह्म है, ऐसा जानो) कहा गया है।भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है“अन्नाद् भवन्ति भूतानि” (सभी प्राणी अन्न से ही उत्पन्न होते हैं)इसलिए भारतीय संस्कृति में:भोजन से पहले अन्न को प्रणाम किया जाता है,भारतीय परंपरा में जूठा भोजन फेंकने का निषेध है। उसे पक्षियों-पशुओं को देना पुण्य माना जाता है।सिर्फ खिचड़ी (मकरसंक्रांति) ही नहीं, अक्षय तृतीया, नवरात्रि आदि पर्व में अन्नदान को सबसे बड़ा दान कहा गया है। घर में अन्न के भंडार को लक्ष्मी का निवास माना जाता है। संभव प्रयास रहता है कि यह भंडार कभी खाली न हो। इसीलिए हमारे धर्मशास्त्रों में लिखा गया है, अन्न को कभी तुच्छ न समझो, यही सबसे बड़ा व्रत है। (अन्नं न परिचक्षीत तद् व्रतम्)।समग्रता में भारतीय परंपरा अन्न को सिर्फ पेट भरने का साधन नहीं, जीवन, कृतज्ञता और ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप मानती है। पीठ उसी परंपरा का पालन करती है। साथ ही लोगों को ऐसा करने का संदेश भी देती है।
फरीदाबाद के एनआईटी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में मूर्ति पर से से चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया। चोरी किए गए मुकुट का वजन 4 किलो बताया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 10 लाख है। चोरी की ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। स्थानीय पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। चोरी करते समय चोर जूते उतारकर नंगे पैर मंदिर परिसर में घुसा था एनआईटी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर बना हुआ है। बीते 8 जनवरी की देर रात करीब 2 बजे एक चोर अपना चेहरा छिपाकर मंदिर परिसर में दाखिल हो गया। चोर मंदिर के दरवाजे को कूदकर अंदर आया था। चोर मंदिर में लगी भगवान हनुमान की मूर्ति पर पहनाए गए चांदी के मुकुट को चोरी कर ले गया। सुबह जब मंदिर के पंडित के द्वारा पूजा की तैयारी शुरू की जाती है तो उनको पता चलता है कि चांदी का मुकुट चोरी हो चुका है। 10 लाख रुपए की कीमत हनुमान की मूर्ति पर जो मुकुट पहनाया गया था वो चांदी का बना हुआ था। जिसका वजन 4 किलो बताया गया है। चोरी किए गए मुकुट की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। सेवादार सचिन भाटिया ने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार मंदिर में इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस कर रही है तलाश पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज लिए है। जिनके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के गंगपुरा का खेड़ा निवासी एक मजदूर कमलेश (40) पुत्र जगन्नाथ मेहर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीली वस्तु के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल चौकी पुलिस प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि मृतक के भाई फूलचंद मेहर ने सदर थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार कमलेश दो दिन पहले अपने ससुराल मध्य प्रदेश के भानपुरा गया था। ससुराल में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे भानपुरा से झालावाड़ अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और आज दोपहर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के जीजा रामप्रसाद मेहर ने बताया कि उसकी सास ने फोन पर सूचना दी थी कि कमलेश ने अधिक शराब पी ली है और परिवार को परेशान कर रहा है। रामप्रसाद ने बताया कि वह वहां नहीं जा सका। बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसे झालावाड़ अस्पताल लाया गया। परिजनों ने शराब के नशे में अज्ञात जहरीली दवा का सेवन करने की बात भी कही है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी। मृतक के एक 7 साल का बेटा है और वह कारीगरों के साथ मजदूरी का काम करता था।
रेवाड़ी जिले के जलियावास गांव में एक कंपनी कर्मी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है—“मैंने भाई से पांच हजार रुपए उधार लिए थे, उसे पांच हजार रुपए देकर उधारी चुका देना। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं, किसी को परेशान नहीं करना।” सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। अलग-अलग शिफ्ट में करते थे ड्यूटीजानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी सुजीत (24) के रूप में हुई है, जो अपने छोटे भाई जयकुमार के साथ बावल की एक कंपनी में कार्यरत था। दोनों भाई अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करते थे—एक दिन की और दूसरा रात की। शनिवार को जब जयकुमार नाइट शिफ्ट पूरी कर कमरे पर लौटा, तो उसने देखा कि सुजीत का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी। एक माह पहले हुई थी शादीजयकुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले ही सुजीत की शादी हुई थी। शादी के बाद वह गांव से ड्यूटी पर लौटा था, जबकि उसकी पत्नी अभी गांव में ही रहती है। शुक्रवार शाम को जयकुमार नाइट शिफ्ट पर गया था और सुजीत को सुबह की शिफ्ट में जाना था। सुबह जब वह कमरे पर लौटा, तो यह दर्दनाक दृश्य सामने आया। पुलिस ने शुरू की जांचपुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
चाकू लहराते हुए रील बनाना युवक को पड़ा भारी:हरदोई पुलिस ने तलाश की शुरू, धमकी देते सामने आया वीडियो
हरदोई में मल्लावां थाना क्षेत्र में एक युवक का हाथ में चाकू लहराते हुए रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है। वायरल वीडियो मल्लावां क्षेत्र के ग्राम जगत खेड़ा निवासी सचिन पुत्र पप्पू यादव का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक धारदार चाकू लहराते हुए दिख रहा है। उसने यह रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद मल्लावां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों से इस पर कार्रवाई की मांग की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो के समय और स्थान की पुष्टि होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें। पुलिस ने कहा कि ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग हो या कानून का उल्लंघन हो।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) से सटे गांवों में नेपाली हाथियों का आतंक जारी है। नेपाल की गौरी फंटा सेंचुरी से आए हाथियों के झुंड ने महुआ, गोयल कॉलोनी और सिरसा सरदाह जैसे गांवों में सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद कर दी हैं। गन्ना, गेहूं, धान, सरसों और मसूर की फसलें हाथियों ने रौंद डाली हैं। वन विभाग के प्रयासों के बावजूद हाथियों के हमले नहीं रुक रहे हैं। हाल ही में, हाथियों ने महुआ गांव के किसान श्रीकृष्णा और प्रेम प्रकाश के खेतों में लगे सिंचाई पंपसेटों को पलट दिया और लगभग 50 मीटर तक घसीट ले गए। किसान प्रेम प्रकाश ने बताया कि 1 जनवरी से लगातार हाथी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक अन्य किसान गौरीशंकर ने बच्चों की स्कूल फीस भरने में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया। फसलों के भारी नुकसान की सूचना मिलने पर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने डीएफओ भरत कुमार को फोन पर गश्त बढ़ाने और किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि किसानों का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन दरोगा अमित तिवारी और डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि टीमें मशाल और पटाखों का उपयोग कर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही हैं। इस बीच, किसानों के मुआवजे का मामला राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण अटका हुआ है। वन विभाग ने दो बार रिमाइंडर भेजे, लेकिन राजस्व विभाग ने अभी तक नुकसान का सर्वे पूरा नहीं किया है। क्षेत्रीय लेखपाल ज्योति सिंह द्वारा सर्वे में देरी से किसानों की मुआवजे की फाइलें लंबित हैं। हाथियों से प्रभावित किसानों में जगन्नाथ, रमनदीप सिंह, कुलविंदर कौर, हल्द्वारी लाल और लाल बहादुर जैसे दर्जनों नाम शामिल हैं। ये किसान अब सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में थार के टायर चोरी:चोर गाड़ी के नीचे ईंट लगाकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन-2 में चोरों ने एक थार गाड़ी के टायर चोरी कर लिए। चोर गाड़ी को ईंटों पर खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। यह घटना देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। दो अज्ञात चोर बाउंड्री वॉल कूदकर सेक्टर में घुसे। उन्होंने सी-199 नंबर के सामने खड़ी थार कार के दोनों पहिए खोल लिए। टायर चोरी करते समय कार के शीशे टूटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। लोगों को आता देख चोर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए, जो सेक्टर के बाहर सड़क पर खड़ी थी। घटना की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सेक्टरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की है। उनका कहना है कि बाउंड्री वॉल पर फेंसिंग न होने के कारण असामाजिक तत्व आसानी से सेक्टर में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल फेंसिंग लगाने की मांग की है।
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 38 स्थित शिवशक्ति नगर कॉलोनी के रहवासी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अवध हॉस्पिटल वाली गली में आज तक न तो पक्की सड़क बनी है और न ही नाली की व्यवस्था है। लगातार हो रही अनदेखी से परेशान कॉलोनीवासियों ने अब आपसी जनसहयोग से चंदा एकत्र कर सड़क और नाली निर्माण कराने का निर्णय लिया है। नाली जोड़ने में डाली जा रही बाधा कॉलोनीवासियों के अनुसार, नाली निर्माण के दौरान इसका पानी प्रशासन द्वारा प्रस्तावित पुरानी गली की मुख्य नाली में जोड़ा जाना था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सरकारी जमीन पर बने चैम्बर और नालियों से इसे जोड़ने में लगातार बाधा डाल रहे हैं। इससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और समस्या और गंभीर होती जा रही है। बरसात में खुद अध्यक्ष ने कराई थी निकासी रहवासियों ने बताया कि पिछली बरसात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर बाउंड्री तुड़वाकर पानी की निकासी कराई थी। अब वही लोग इस कार्य का विरोध कर रहे हैं, जिससे कॉलोनीवासियों में रोष है। शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, पार्षद वेदांश सविता और नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में कॉलोनीवासियों ने खुद पैसा इकट्ठा कर अपने घरों के सामने सड़क और नाली का निर्माण शुरू कराया। रहवासियों का कहना है कि नाली को मुख्य नाली से जोड़ने की अनुमति नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य बीच में ही अटक गया है। इससे कॉलोनी में जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे रहवासी लगातार अनदेखी से आक्रोशित कॉलोनीवासी शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जनसहयोग से कराए जा रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य में प्रशासनिक सहयोग दिलाने की मांग की। गंदे पानी की निकासी की मांग रहवासियों ने मांग की कि गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि कॉलोनी को जलभराव और कीचड़ से राहत मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्री के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान होगा और कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल पाएंगी।
नियमों की अनदेखी पर 100 जनसेवा केंद्र बंद:जौनपुर में सीएससी संचालकों पर प्रशासन की कार्रवाई
जौनपुर में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन और आईटी मंत्रालय के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है। सीएससी के जिला प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया कि मानक के अनुरूप कार्य न करने वाले 100 जन सेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यह कार्रवाई उन केंद्रों पर की गई है जहाँ भारत सरकार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रॉपर ब्रांडिंग (CSC का बोर्ड) और रेट चार्ट (सेवाओं की मूल्य सूची) प्रदर्शित नहीं थी। विभाग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। जिला प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि जिले में केवल वही सेंटर संचालित हो सकेंगे जो निर्धारित मानकों का पालन करेंगे। जिन केंद्रों पर प्रॉपर ब्रांडिंग और रेट लिस्ट नहीं लगी है, उन्हें चिन्हित कर बंद किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं के नाम पर होने वाली अतिरिक्त वसूली से बचाना और केंद्रों की पहचान को स्पष्ट करना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी संचालक ने अनिवार्य ब्रांडिंग और रेट लिस्ट में कोताही बरती, तो उनका सेंटर बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा।
कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल ने बेहद जटिल और जानलेवा कार्डियक व वैस्कुलर मामलों का सफल इलाज कर मेडिकल क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग की टीम ने समय पर सटीक निदान, सही निर्णय और उच्च स्तरीय सर्जिकल विशेषज्ञता के बल पर कई नाजुक मरीजों की जान बचाई। इन जटिल मामलों में प्रक्रियाओं का नेतृत्व सीनियर कंसल्टेंट डॉ. शशांक त्रिपाठी ने अपनी अनुभवी मल्टीडिसिप्लिनरी टीम के साथ किया। नेपाला से आई 22 वर्षीय मरीजऐसा ही एक दुर्लभ मामला नेपाल की 22 वर्षीय युवती का था, जो लंबे समय से सिरदर्द, सिर में भारीपन और अत्यधिक कमजोरी से पीड़ित थी। जांच में ब्लड सर्कुलेशन का असामान्य पैटर्न सामने आया। इमेजिंग टेस्ट से यह स्पष्ट हुआ कि मरीज को एओर्टा से जुड़ी एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात बीमारी थी, जिसमें दाहिनी एओर्टिक आर्क और प्रमुख रक्त वाहिकाओं की असामान्य उत्पत्ति पाई गई। ऐसे में सर्जिकल टीम ने बाइपास सर्जरी कर पेट के हिस्से में ग्राफ्ट के माध्यम से रक्त प्रवाह का नया रास्ता बनाया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर हुई और चार दिन में उसे स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया। दूसरी जटिल ऑपरेशन 77 वर्षीय बुजुर्ग का हुआइसी तरह हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित 77 वर्षीय मरीज को पेट में तेज दर्द के बाद इमरजेंसी में लाया गया। जांच में पेट की मुख्य धमनी में बड़ा एनीयूरिज्म पाया गया, जिसमें फटने का गंभीर खतरा था। मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए टीम ने मिनिमली इनवेसिव एंडोवैस्कुलर एनीयूरिज्म रिपेयर (EVAR) तकनीक अपनाई। सावधानीपूर्वक कवरड स्टेंट लगाकर एनीयूरिज्म को सील किया गया, जिससे मरीज की जान बच सकी।इसके अलावा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में कम ब्लड प्रेशर और बिना पल्स के अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि दिल के चारों ओर खून जम गया है और हार्ट अटैक के बाद वेंट्रिकल में रप्चर हो गया था, जो अत्यंत जानलेवा स्थिति मानी जाती है। कार्डियक सर्जिकल टीम ने तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कर जमा हुआ खून निकाला और हार्ट रप्चर को ठीक किया। मरीज को कुछ समय के लिए मैकेनिकल हार्ट सपोर्ट पर रखा गया और बाद में सफलतापूर्वक कोरोनरी बाइपास सर्जरी भी की गई। हॉस्पिटल में डेढ़ साल में करीब 300 ऑपरेशन किए जाने का डॉक्टरोंल ने दावा किया है।
जयपुरिया हॉस्पिटल के वार्ड से घायलों के परिवार को बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल में रात 12 बजे पोंछा लगाया गया। ये सब तब हुआ, जब घायलों से मिलने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खर्रा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे अभिषेक शर्मा, कुणाल शर्मा और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे थे। उनके साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल भी मौजूद थे। दरअसल, 9 जनवरी की रात 9:30 बजे जयपुर में एक बेकाबू ऑडी कार ने करीब 16 लोगों को रौंद डाला था। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर रात 12 बजे घायलों से मिलने प्रदेश के मंत्री और उनके बेटे पहुंचे थे। सभी ने घायलों से मिलकर उनके इलाज की जानकारी ली। पहले देखिए, वो 2 PHOTOS जो इस समय चर्चा में है... आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांगचिकित्सा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर प्रताप नगर निवासी (मूलतः चित्तौड़गढ़) घायल मृदुल से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। मंत्री ने मृदुल से उसकी चोटों के बारे में पूछा, जिस पर मृदुल ने बताया कि उसे फ्रैक्चर हुआ है और छाती में चोट आई है। मृदुल ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाया ऑडी कार हादसे के चश्मदीद पवन सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- वारदात के समय उन्होंने 2 लोगों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस की गाड़ी 112 सबसे पहले वहां पहुंची थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने पहले शव को नहीं, आरोपियों को ले गई पुलिस पवन सिंह ने आगे कहा- पुलिस ने उन लोगों से दोनों को छुड़वाकर अपनी कार में साथ लेकर गई थी। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया था। उन्होंने पुलिस से कहा था कि पहले शव को ले जाओ, लेकिन पुलिस ने शव को न ले जाकर पहले उन दोनों को पकड़कर लेकर गए। दोनों युवक नशे में थे। इसके बाद हमने एक युवक को ओर पकड़ा था। हादसे के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, चश्मदीद का आरोप पवन सिंह ने दावा किया कि गाड़ी में कुल 4 लोग थे और उन्होंने मौके पर ही 3 लोगों को पकड़ लिया था। पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा- वे तीनों बड़ी फर्म के लोग हैं, जो इतनी बड़ी ऑडी कार लेकर घूम रहे हैं। पवन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उन पर हाथ उठाया और लाठीचार्ज भी किया था। --- जयपुर में ऑडी हादसे से जुड़ी ये 2 खबरें भी पढ़िए... 1. ऑडी हादसा- सिर में ऐसा छेद कि उंगली चली जाए:जयपुर में रफ्तार का कहर, किसी की रीढ़ की हड्डी तो किसी की पसलियां टूटीं एक दम से तेज कार चलने की आवाज आई। जैसे ही मैं मुड़ा, उसने हम सबको रौंद डाला। मैं उछल कर पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया। इतना कहते-कहते 26 साल के मृदुल पंवार सिहर उठते हैं। उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। उस खौफनाक रात को अब कभी नहीं भूल पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर 2. जयपुर-रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंदा, एक मौत:120kmph स्पीड थी, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर फूड स्टॉलों में घुसी जयपुर में 9 जनवरी की देर रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। पढ़ें पूरी खबर
फर्रुखाबाद में ईंट भट्ठे पर मिला व्यक्ति का शव:संदिग्ध परिस्थितियों जला पैर, पुलिस जांच में जुटी
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ईंट भट्ठे पर 60 वर्षीय मुनीम रघुवीर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस के अनुसार, रघुवीर की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। उनका शव ईंट भट्ठे पर चूल्हे के पास मिला, जिसमें उनका पैर जला और दूसरा पर झुलसा हुआ था हुए सूचना मिलने पर कादरी गेट थाना प्रभारी कपिल चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रघुवीर बीपी ईंट भट्ठे पर मुनीमी का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शाम को उन्हें सीने में दर्द हुआ था। दर्द होने पर उन्होंने चौकीदार से चाय मंगवाकर पी। इसके बाद वे चूल्हे के पास आग तापने लगे। सीने में दर्द बढ़ने पर वे गिर गए, जिससे उनका एक पैर चूल्हे में चला गया और जल गया। दूसरा पैर भी झुलसा हुआ पाया गया है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि यह मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की जांच की जा रही है। रघुवीर कुइया खेड़ा, थाना शमशाबाद के निवासी थे।
बाराबंकी में डंपर की टक्कर से छात्र की मौत:बीएससी का पेपर देने जा रहा था छात्र, दूसरा साथी घायल
बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बीएससी का पेपर देने जा रहे दो छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र मामूली रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार सुबह लखनऊ-कुर्सी मार्ग पर पैगंबरपुर गांव के सामने हुई। सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला क्षेत्र के तेजनीपुर गांव निवासी शोभित (लगभग 19 वर्ष) पुत्र शैलेंद्र कुमार अपने साथी आसिफ पुत्र रहमत अली के साथ बाइक से कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के निंदूरा स्थित प्रेरणा महाविद्यालय जा रहे थे। वे दोनों बीएससी की परीक्षा देने के लिए निकले थे। अज्ञात डंपर की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूघटेर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टरों ने शोभित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शोभित के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके साथी आसिफ को हल्की चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव, अयोध्या में मांसाहार पर प्रतिबंध और राज्य-राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। अयोध्या में मांसाहार पर लगी रोक के संबंध में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, जिसे मांस खाने का शौक है, वह शहर से बाहर जाकर खा सकता है। पंचायत चुनाव समय पर होंगे पंचायत चुनाव के समय पर होने के सवाल पर राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी अभी एसआईआर में व्यस्त हैं, उनके खाली होते ही चुनाव समय पर कराए जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने पर राजभर ने टिप्पणी की, ममता कब शांत रही हैं? वहीं, कांग्रेस की खामोशी पर उन्होंने कहा कि पार्टी को बिहार और दिल्ली चुनावों में अपने हाल का पता है। सुरेश पासी के बयान को बताया व्यक्तिगत राय अमेठी के भाजपा विधायक सुरेश पासी के मुसलमानों के वोट न चाहने वाले बयान पर राजभर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय समाज पार्टी और एनडीए सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर चलती है। मनरेगा और ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बयान मनरेगा का नाम बदलने से महात्मा गांधी के खत्म होने के सवाल पर राजभर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। ब्राह्मण विधायकों के भोज पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उन्होंने सही ठहराया और कहा कि यह संगठन के दृष्टिकोण से था। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह और भाजपा प्रवक्ता विजय रघुवंशी सहित कई नेताओं ने मंत्री ओपी राजभर का भव्य स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद ने कहा कि, बिना ठोस सबूत के जीवनसाथी पर अवैध संबंधों जैसे गंभीर आरोप लगाना मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है। डॉक्टर पत्नी के डॉक्टर पति पर लगाए गए आरोप को निराधार माना है। वहीं, पति की तलाक की अर्जी मंजूर करते हुए गुजारा भत्ता के लिए पत्नी को 25 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। दरअसल, सारंगढ़ निवासी डॉक्टर की शादी साल 2008 में भिलाई की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। दोनों पक्षों का विवाह रायगढ़ में हुआ था। महिला भी पेशे से डॉक्टर हैं। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई। फिर कुछ समय बाद ही उनके संबंधों में दरार आ गया। जिसके बाद दोनों साल 2014 से अलग रह रहे हैं। अपमानजनक व्यवहार और कैरेक्टर पर शक करती थी पत्नी पति का आरोप है कि, शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी का व्यवहार लगातार अपमानजनक और संदेहपूर्ण हो गया। पत्नी की तरफ से अवैध संबंधों के आरोप, बार-बार मानसिक प्रताड़ना और पारिवारिक सम्मानों को ठेस पहुंचाने के चलते वैवाहिक जीवन असहनीय हो गया। यह भी आरोप लगाया कि, पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी। मांग में सिंदूर नहीं लगाना, मंगलसूत्र पहनने से इनकार करना और उस पर जानलेवा हमला भी किया। झूठे अवैध संबंधों के आरोप लगाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी आधार पर पति ने दुर्ग के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई। जिसे फैमिली कोर्ट ने खारिज कर दिया। फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील, हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी इस पर पति ने फैमिली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए अपील की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि पत्नी ने अपने लिखित बयान में पति का संबंध किसी अन्य महिला डॉक्टर से होने का गंभीर आरोप लगाया था। पत्नी ने दावा किया था कि वह महिला उसके घर में जबरन घुसी और तोड़फोड़ की। वहीं, हाईकोर्ट ने पाया कि अप्रैल 2019 में दोनों साथ में फिल्म देखने गए थे, इसलिए अलग रहने के आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता था। लेकिन, हाईकोर्ट ने क्रूरता के आधार पर तलाक मंजूर कर लिया। बिना सबूत चरित्र हनन क्रूरता का सबसे बुरा रूप हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि, एक शिक्षित भारतीय पत्नी का अपने पति पर बिना आधार और सबूत के चरित्र हनन का आरोप लगाना क्रूरता का सबसे बुरा रूप है। हाईकोर्ट ने माना कि पति के अवैध संबंधों के आरोपों को साबित करने में पत्नी नाकाम रही, जिससे पति को मानसिक पीड़ा हुई। पत्नी को 6 महीने में देने होंगे 25 लाख रुपए हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के बीच तलाक की डिक्री मंजूर कर ली है। चूंकि, दोनों ही डॉक्टर हैं और आर्थिक रूप से सक्षम हैं, फिर भी बेटी की परवरिश और भविष्य की मुकदमेबाजी से बचने के लिए हाईकोर्ट ने पति को आदेश दिया है कि वो अपनी पत्नी को 25 लाख रुपए का एकमुश्त गुजारा भत्ता दे। यह राशि 6 महीने के भीतर देनी होगी।
उन्नाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए गंभीर आरोपों और उत्तर प्रदेश में विपक्ष द्वारा चुनावी प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों के बाद प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा नेताओं ने इस पर आक्रामक रुख अपनाया है। ममता बनर्जी के आरोप और भाजपा का पलटवार ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें अमित शाह से जुड़े कथित सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कथित कोयला घोटाले को भी अमित शाह से जोड़ते हुए कहा कि सुवेंदु अधिकारी के माध्यम से पैसा गृह मंत्री तक पहुंचता था। भाजपा नेताओं ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल में अब जबरन मतदान और हिंसा पर रोक लगी है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस बौखलाई हुई है। भाजपा ने आरोप लगाया कि पहले बड़े पैमाने पर हिंसा होती थी, मतदाताओं को डराया-धमकाया जाता था और विपक्षी समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जाता था। अमित शाह की तारीफ और राजनीतिक क्षमता भाजपा नेताओं ने अमित शाह की राजनीतिक क्षमता की भी प्रशंसा की और कहा कि यदि उन्हें पाकिस्तान भी भेज दिया जाए तो वहां भी वे सरकार बना सकते हैं। इधर, प्रदेश में चुनावी पारदर्शिता को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा घर-घर जाकर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रही है और फर्जी तरीके से वोट कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कहीं भी फर्जी वोट बनवाए गए या मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई, तो पार्टी इसका विरोध करेगी। धर्मपाल सिंह ने विपक्ष को करारा जवाब दिया उन्नाव के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुनाव आयोग की आलोचना करने के बजाय उसकी प्रशंसा करनी चाहिए। उनका कहना था कि विपक्ष इसलिए दुखी है क्योंकि अब फर्जी वोटों की सफाई हो रही है। उन्होंने इसे अंग्रेजी शब्द ‘SAD’ (Shifting votes, गैर-मौजूद मतदाता, मृत व्यक्तियों के नाम) से जोड़कर विपक्ष की मानसिक स्थिति बताया और मतदाता सूची के सुधार को ‘SIR’ फार्मूले के रूप में समझाया। धर्मपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि यह कोई साजिश नहीं बल्कि चुनाव सुधार की प्रक्रिया है, जिससे मतदाता सूची पारदर्शी हो रही है और आम जनता संतुष्ट है।
मिर्जापुर के सीटी क्लब सभागार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने एक प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे ने देश और समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। परांडे ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म, अर्थ और प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण भारत किसी भी दृष्टि से कमजोर नहीं है। देश में न तो बल की कमी है और न ही बुद्धि की। उन्होंने जोर दिया कि आपसी बंटवारे के कारण भारत को लगभग हजार वर्षों तक राजनीतिक गुलामी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि आज देश में हिंदुओं की आबादी 120 करोड़ से अधिक है, जिसे उन्होंने पूर्वजों के जप-तप और माताओं-बहनों के धर्मानुसरण का प्रतिफल बताया। उनके अनुसार, घर-घर धर्म के पालन से ही सनातन संस्कृति आज भी सुरक्षित और समृद्ध है। परांडे ने यह भी कहा कि हजारों वर्षों में भारत ने भूमि, जनसंख्या और संपदा का एक बड़ा हिस्सा खोया है। हालांकि, जो कुछ शेष है, वह संतों के तप, मातृशक्ति के संस्कारों और पूर्वजों के कर्मों का परिणाम है। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान समय में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद देश और समाज के सामने अनेक चुनौतियां खड़ी हैं। परांडे ने कहा कि इन चुनौतियों का सामना पहले भी किया गया है और भविष्य में भी एकजुट होकर किया जाएगा। परांडे ने देश की परमाणु शक्ति बनने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला, जब अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की परवाह किए बिना राष्ट्रहित में परमाणु परीक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि आज भारत ने अपनी शक्ति और बुद्धि के बल पर मिसाइल तकनीक सहित कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति अनेकता में एकता है और इसे बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस संगोष्ठी में संघ के शरद, नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, विधायक शुचिस्मिता मौर्या, विहिप के पूर्व संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी, रामचंद्र शुक्ल, विश्वनाथ अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, पीयूष तिवारी, मनोज दमकल और प्रवीण मौर्य सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगोष्ठी के बाद, मिलिंद परांडे पूर्व संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव के लालडिग्गी स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे। कुछ और तस्वीरें देखें
अवैध तमंचे संग शातिर अपराधी गिरफ्तार:मैनपुरी में दन्नाहार पुलिस ने अभियान के तहत की कार्रवाई
मैनपुरी में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दन्नाहार पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर की गई। थाना दन्नाहार प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिओम प्रकाश और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आकिल पुत्र नजीर खां (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम डोडापुर, थाना विधूना, जनपद औरैया का निवासी है और वर्तमान में ग्राम दरवाह, थाना दन्नाहार, मैनपुरी में रह रहा था। पुलिस ने आकिल के पास से एक 12 बोर का तमंचा और दो 12 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना दन्नाहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पहले भी थाना विधूना, जनपद औरैया में समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया है। दन्नाहार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्रपाल सिंह, उप निरीक्षक हरिओम प्रकाश, कांस्टेबल देशदीपक और कांस्टेबल सुनील पाठक शामिल थे।
गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। यह जानकारी डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान नेताजी चौक के पास सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के सुगासार निवासी रविंद्र साव और विजय साव (दोनों पिता गंदौरी साव) के रूप में हुई। उनसे बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल सत्यनारायण पांडेय और सुनील कुमार दास से 15 हजार रुपए में खरीदी थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलकापुरी से सत्यनारायण पांडेय और सुनील कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह चोरी की मोटरसाइकिल मो. ताज हसन और मो. सदाब उर्फ मिठू से खरीदी थी। इन दोनों ने ही उन्हें बाइक का नंबर बदलकर चलाने की सलाह दी थी। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 07/26, दिनांक 09.01.26 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार दास ने पांचवें अभियुक्त मो. ताज हसन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मो. सदाब उर्फ मिठू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
हाथरस में कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के राष्ट्रव्यापी शुभारंभ की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस अभियान का उद्देश्य काम के अधिकार की रक्षा करना है और इसके लिए कांग्रेस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया। जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय और शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को यूपीए सरकार ने 2005 में लागू किया था। यह एक अधिकार-आधारित कानून है, जो ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देने का अधिकार देता है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि “किसान, व्यापारी, मजदूर विरोधी मोदी सरकार” ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा कर नया 'वीबी ग्राम जी अधिनियम' लागू किया है। जन जागरण अभियान और विरोध कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी इस योजना को मजदूरों के अधिकारों पर कुठाराघात बताते हुए जनता के बीच जन जागरण अभियान चलाएगी। जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि यह अभियान 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। आयोजन और कार्यक्रम का क्रम बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में डॉ. मुकेश चंद्रा, अजीत गोस्वामी, अवधेश बक्शी, संजीव अंधीवाल, ठाकुर कपिल सिंह, प्रभा शंकर शर्मा और गोविंद चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगर मालवा के आमला क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। उज्जैन सहित अन्य जिलों से पहुंची नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने आमला स्थित तीर्थ फार्म हाउस पर दबिश दी। बताया जाता है कि यह फार्म हाउस रातड़िया परिवार का है। पांच गाड़ियों से टीम जांच के लिए पहुंची यह कार्रवाई नशीले पदार्थों से संबंधित बताई जा रही है। लगभग पांच चार पहिया वाहनों में सवार होकर टीम मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान मीडिया को परिसर से दूर रखा गया। सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को अंदर जाने से रोक दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही कार्रवाई की मिलेगी जानकारी मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही कार्रवाई से संबंधित आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। अधिकारी के अनुसार, यह एक बड़ी कार्रवाई है, जिसके चलते फिलहाल गोपनीयता बरती जा रही है। फॉर्म हाउस के मालिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या और बरामद ड्रग्स की मात्रा और प्रकार के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। नर्सरी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने की संभावना सूत्रों के अनुसार, नर्सरी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने की संभावना है। इस पूरे मामले से स्थानीय पुलिस को दूर रखा गया है, जो कार्रवाई की गंभीरता को दर्शाता है। नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा परिसर के अंदर कार्रवाई अभी भी जारी है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
बरेली के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बरेली में एक दुखद घटना घटी थी। हमारी पार्टी के विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी का 3 जनवरी को निधन हो गया था, आज मै उनके घर पर श्रद्धांजलि देने गया था। पूरा बरेली दुखी है। भगवान समर्थकों को भी दुख सहने की शक्ति दे। मनरेगा के नाम से जो योजना श्रमिकों के विकास के लिए चल रही थी। 10 लाख करोड़ से अधिक खर्च होने के बाद भी गांव का विकास नहीं हो पाया। मनरेगा का मतलब भ्रष्टाचार है। कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार की जननी। आप सभी जानते है जब कांग्रेस की सरकार थी जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। तो कहते थे जब हम संसद से एक रुपया भेजते है तो 25 पैसे रह जाते थे। हमारी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ। अब पूरा पैसा योजनाओं का लाभार्थियों के सीधे अकाउंट में पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। राज जी योजना का कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे है। पहले 100 दिन काम था अब 125 दिन काम है। भ्रष्टाचार कोई न कर सके। इसके लिए pm गति योजना से जोड़ा गया। ग्राम सभाओं को एबीसी श्रेणी में बाटा गया है। अभी भी गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। मनरेगा के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया। मनरेगा में एनजीओ काम करते थे। जी राम जी में अब कोई एनजीओ काम नहीं करेगा। मनरेगा के नाम से जो योजना चल रही थी अब जी राम जी को महीने के अंदर जमीन पर लागू कर दिया जाएगा। श्रमिकों को अधिक रोजगार मिलेगा। जी राम जी कहते है तो कांग्रेस, सपा, टीएमसी इन सबको राम जी के नाम से नफरत है। राम जी का नाम सुनने से इनके खलबली होती है, पेट में दर्द होता है। 7 दिन के अंदर उसका भुगतान मिल जाएगा। हम गरीबों की पूजा करते है। गरीबों का सम्मान करते है। अखिलेश यादव को कुछ भी पता नहीं है।
कोटा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन गरूड व्यूह के तहत भीमगंजमंडी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 132.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के निर्देशन और डीएसपी डॉ. पूनम के सुपरविजन में भीमगंजमंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान आरोपी को रोका भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया- 9 जनवरी को थाना भीमगंजमंडी पुलिस और एएनटीएफ चौकी कोटा को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पार्क इंद्रा कॉलोनी के सामने माला रोड पर चेकिंग के दौरान विकास सोलंकी उर्फ गजनी और भरत जाट उर्फ मामा को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 132.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही स्मैक को नियमानुसार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपी चूरू के ही रहने वाले हैं। इस नशे की खेप को वही लेकर जा रहे थे। उससे पहले ही गिरफ्तार हो गए। दोनों लंबे समय से तस्करी करते आ रहे हैं। आरोपी के नेटवर्क की हो रही जांच गोदारा ने बताया- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से स्मैक की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई चेन को लेकर गहन जांच कर रही है। इस पूरे ऑपरेशन में विशेष भूमिका इन्द्र सिह (ANTF चौकी), लोकेश की रही। कोटा शहर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9530443141 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
गोरखपुर-सोनौली रोड पर नए टोल प्लाजा के पास स्थित सार्वजनिक रास्ते का रैंप कार्यदाई संस्था पीएनसी ने 5 दिन पहले तोड़ दिया। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग और गाड़ियां गुजरती हैं। बताया जा रहा है कि रैंप न होने के वजह से कई राहगीर मेन रोड पर चढ़ते-उतरते समय गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जबकि कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। उस रास्ते से स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने विरोध जताया और रास्ता ठीक करवाने की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है। गाड़ियों को देना पड़ रहा धक्का चार पहिया वाहन अब इस रास्ते पर जाने के लिए दूसरे तरफ से लंबा चक्कर काट रहे हैं। वहीं दो पहिया वाहन चालक सार्वजनिक सड़क पर जाने के लिए मजबूरी में मोटरसाइकिल या स्कूटर का अगला पहिया ऊपर उठवाते हैं और फिर गाड़ी को पीछे से धकेलकर ले जाते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। पत्र लिखकर की शिकायत स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है। पत्र में बताया गया कि यह सार्वजनिक रास्ता बिशनपुर, नयागांव, जंगल कौड़िया रेलवे स्टेशन, रसूलपुर चकिया और एक इंटर कॉलेज को जोड़ता है। मेन रोड पर बने रैंप को पीएनसी ने तोड़ दिया, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। नागरिकों ने बताया कि सड़क किनारे एक मैरिज हाउस के लिए अलग से रैंप बनाया गया है, लेकिन सार्वजनिक मार्ग के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। इस मामले में थवईपार के दीनबंधु सिंह, रायपुर के पलटू राम, रसूलपुर चकिया की किरन सिंह, बारहपाटी के विष्णु सिंह, जंगल कौड़िया की रीना यादव और कविता निषाद ने रैंप तोड़े जाने की शिकायत करते हुए बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है। स्टूडेंट्स ने किया विरोध वहीं इस रास्ते से जाते हुए एक इंटर कॉलेज भी है। रैंप टूट जाने से स्कूली बच्चों को भी आने- जाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने भी विरोध किया और जल्द से जल्द स्कूल का रास्ता बनवाने की मांग की।
करौली के सपोटरा क्षेत्र में शनिवार सुबह धूलवास मोड़ के पास खेतों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सपोटरा थाना क्षेत्र के धूलवास मोड़ के समीप खेतों में शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर कैलादेवी वृत्त की पुलिस उपाधीक्षक मीना मीणा और सपोटरा थानाधिकारी अबजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मृतक की पहचान डडैला की झोपड़ी (गज्जूपुरा) निवासी हरिराम पुत्र कलुआ मीणा (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर करते हुए जांच कर रही है। पुलिस को मृतक की जेब से एक स्टांप पेपर मिला है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों के नाम और जान से मारने की धमकी का उल्लेख है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। घटना के बाद मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने जमीन विवाद के चलते हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि पहले पूरे मामले का खुलासा किया जाए, जिसके कारण उन्होंने काफी देर तक शव को नीचे नहीं उतरने दिया। पुलिस की समझाइश के बाद शव को उतारा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी तथ्यों और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
शाजापुर जिले के गुलाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान राहुल पिता नारायण, कुंता बाई और उनके पति बलवान सिंह के रूप में हुई है। दंपती गुलाना से सारंगपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, राहुल गुलाना से बोलाई हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान गुलाना तहसील के पास दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिरे, आई चोट टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल तीनों घायलों का शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- ये SIR नहीं है, NRC है। जो काम होम डिपार्टमेंट को करना था, वो आयोग से करा रहे हैं। सरकार हर बूथ पर 200 वोट बढ़वा रही है, इसके लिए अफसरों को भेज रही है। जिन बूथों पर भाजपा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी, वहां एफआईआर कराएंगे। एफआईआर के लिए सभी बीएलए को प्रारूप दिया गया है। गड़बड़ी होने पर उसमें केवल नाम भरने होंगे और थाने पर जाकर देना होगा। इस पर भास्कर रिपोर्टर ने पूछा- अगर एफआईआर नहीं हुई तो क्या करेंगे? जवाब में बोले कि एक ट्वीट में उनकी जान निकल जाती है। हमारे पास कोर्ट का भी रास्ता है। हम कोर्ट तक जाएंगे। 'मेरठ में सरकार आखिर क्या छुपा रही'मेरठ की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा के लोग घटना में शामिल हैं, इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है। यूपी में सबसे अधिक अनसेफ हैं, बेटियां और महिलाएं। आंकड़े झूठे नहीं हो सकते। सबसे अधिक घटनाएं यूपी में हो रही है। रामजी सुमन जाना चाह रहे थे, उन्हें भी नहीं जाने दिया। सरकार आखिर क्या छुपा रही है। 'PDA के वोटर्स के नाम काटने के लिए साजिश चल रही'अखिलेश ने कहा- यूपी में SIR की जो एक्सरसाइज चल रही थी, कई विभागों के अधिकारी इसमें शामिल किए गए थे। यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। वहां SIR का काम चल रहा था। किसी राजनीतिक दल ने विरोध नहीं किया। ड्राफ्ट लिस्ट आ गई है, जैसी आशंका थी, 3 करोड़ वोट काट दिए जाएंगे। लेकिन ड्राफ्ट लिस्ट आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि 4 करोड़ वोट कटने जा रहे हैं। जब किसी को जानकारी नहीं थी कि कितने वोट काटे जा रहे हैं, उस समय सीएम ने अपनों के बीच कहा कि 4 करोड़ वोट कटने जा रहे हैं, जो भाजपा के हैं। कन्नौज के पूर्व सांसद ने कहा कि अभी तो जिले में तीन लाख वोट कटे हैं, दो अलग-अलग विधानसभाओं में वोट काटेंगे। अगर बीजेपी के नेता ये बात कहें तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। जब इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ हो तो हम उत्तर प्रदेश के लोग उम्मीद करते हैं कि ये वोटर लिस्ट ठीक होगी। जो अंतर नजर आ रहा है। इससे लग रहा है कि कोई साजिश चल रही है। PDA समाज का वोट काटने का और अपना वोट बढ़ाने की बात सामने आई है। इसके बाद से सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर बूथ पर 200 बोट बढ़ाए जाएं तो शक और गहरा हो जाता है। राज्य चुनाव आयोग और भारत चुनाव आयोग की लिस्ट में बड़ा अंतर'सपा प्रमुख ने कहा- राज्य चुनाव आयोग और भारत चुनाव आयोग की सूची में बड़ा अंतर आया है। मेरठ बड़ा जिला है। बड़े पैमाने पर वोट कटे हैं, लखनऊ में भी बड़े वोट कटे हैं। लाखों वोट एक-एक विधानसभा में गायब हो गए। यूपी में 12.56 करोड़ ड्राफ्ट लिस्ट के अनुसार हैं। पंचायत में ग्रामीण मतदाता 12.69 करोड़ वोटर हैं। इतना अंतर क्यों है, जब एक ही BLO दोनों काम कर रहा है? राज्य और राष्ट्र के बीच इतना अंतर कैसे? SIR में 2.89 करोड़ वोट काटे गए हैं, तो पंचायत में 40 लाख कैसे जोड़ दिए गए? चुनाव आयोग बताए कि कौन सा SIR ठीक है, दोनों एक साथ ठीक नहीं हो सकते। बीजेपी जानबूझकर गलती कराती है...अखिलेश ने कहा- 1.93 करोड़ लोगों की मैपिंग हो जाने के बाद उन्हें अनमैप्ड कर दिया गया है। ये गंभीर सवाल है। मैपिंग के बाद ऐसा किया जा रहा है। ये एरर नहीं, बीजेपी के लिए किया गया है। बीजेपी जानबूझकर गलती कराती है ताकि आप उलझ जाएं। ये बहुत गंभीर सवाल है। अब इन्हें नोटिस भेजकर इनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। तीन करोड़ की जांच की जाएगी। नोटिस भेजा जाएगा। पहले बताया गया था कि न नोटिस भेजी जाएगी और न जांच होगी। अब अनमैप्ड कर दिया तो नोटिस जाएगा। ये ऐप किसका बना हुआ है? तकनीक कौन सपोर्ट कर रहा है? राजनीतिक दल तो ये बात बताए। अगर सरकार को चंदा देने वाली कंपनी ने बनाया है तो सवाल खड़ा होता है। विपक्ष को उलझाकर वोट डिलीट करना चाहती है सरकारअखिलेश ने कहा- चुनाव आयोग ने जो जिले स्तर पर हैंडल बनाए हैं, वे आउटसोर्स किए गए हैं। लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाकर रखना चाहते हैं। मुद्दों से नहीं जीत सकते, इसलिए अभी से चुनाव को प्रभावित करने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों की मैपिंग की गई है, उन्हीं को सरकार ने जिलों में भेजा है। अधिकारियों की बीजेपी ऐप से आइडियोलॉजिकल मैपिंग की गई है। जाति और धर्म के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। बीजेपी के वोटरों को दोबारा जोड़ने के लिए उन्हें भेजा जा रहा। भाजपा के पास बूथ स्तर पर वे मशीनें हैं, जिससे आधार कार्ड दोबारा बना लिए जाते हैं। कोडीन भइया के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रहीकोडीन भइया के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही । भाजपा पश्चिम बंगाल में डेटा की डकैती करना चाहती है। भाजपा को पता है कि वे वहां जीतने वाले नहीं हैं। SIR इसलिए हुआ कि वोटर लिस्ट ठीक हो जाए, लेकिन धीरे-धीरे ये जानकारी मिल रही है कि इसके अंदर बीजेपी का सिस्टम काम कर रहा है। KGMU और PGI की हालत दयनीय...यूपी में मेडिकल व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने कहा- कहीं पढ़ रहा था, पोस्टमार्टम किसी का होना था, ले जाकर किसी और का कर दिया गया। KGMU और PGI की हालत भी दयनीय कर दी गई है। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें- सपा विधायक SP से भिड़े, सांसद को रोका तो भड़के:मेरठ में दलित परिवार से मिलने जा रहे चंद्रशेखर को गाजियाबाद में रोका मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी को अगवा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिवार से मिलने जा रहे सांसद रामजीलाल सुमन और सपा विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने प्रतापपुर टोल पर रोक दिया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता भड़क गए। उनकी पुलिस से झड़प हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
गुना में पुलिस पर हमले के बाद एसपी ने चांचौड़ा थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है। सोमवार को पेंची गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद यह एक्शन लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। अभी तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। मामला 28 दिसंबर को दर्ज एक युवती की गुमशुदगी से जुड़ा है। मोहम्मदपुर निवासी लोधा समाज की युवती मीना समाज के युवक के साथ गायब हुई थी। दोनों ने 1 जनवरी को प्रेम-विवाह कर लिया था। सोमवार को ग्रामीण और समाजबंधु बीनागंज चौकी पहुंचे थे और युवती को उनके सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने युवती के बालिग होने के कारण उसके बयान दर्ज किए और उसे वन-स्टॉप सेंटर भेजा। युवती ने भी युवक के साथ रहने और अपनी सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद ग्रामीण चौकी से लौट गए। नेशनल हाईवे जाम, आरक्षक को बंधक बनायागांव पहुंचते ही कुछ लोगों ने एनएच-46 पर चक्काजाम की कोशिश शुरू कर दी। युवक के घर में आग लगाने की बातें करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका पर एक आरक्षक मौके पर पहुंचा, लेकिन भीड़ ने उसे घेरकर बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी के साथ पुलिस और एसएएफ के आधा दर्जन जवान मौके पर पहुंचे, मगर खेतों की ओर से आई भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। लोग आए और लाठी-डंडों से हमला कियाअचानक लोगों की संख्या बढ़ी और लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस जवानों की आंखों में मिर्ची डाली, कई जवानों को गंभीर चोटें आईं। महिलाओं द्वारा पत्थरबाजी भी की गई, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रधान आरक्षक मंगलसिंह तोमर और एसएएफ के एक एएसआई सहित कई जवान घायल हुए। घायल पुलिसकर्मियों और एसएएफ जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में 29 नामजद सहित अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी लाइन अटैचइस मामले में एसपी अंकित सोनी ने एक्शन लेते हुए चांचौड़ा थाना प्रभारी टीआई मनोज मेहरा को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा कि थाना चांचौडा में दर्ज गुमशुदगी कमांक 79/25 के प्रकरण में गुमशुदा युवती की दस्तयाबी उपरांत युवती के परिजनों द्वारा ग्राम पैंची में एकत्रित होकर नियम विरूद्ध सुपुर्दगी की मांग को लेकर पुलिस पर हमला किया गया। इसमें निरीक्षक मनोज कुमार मेहरा, थाना प्रभारी चांचौडा द्वारा समय रहते स्थिति का सही आकलन नहीं किया और युवती के परिजनों के विरोध को दृष्टिगत रखते हुए न तो स्वयं मौक पर पहुंचे और न ही समुचित बल मौके पर पहुंचाया। निरीक्षक मनोज कुमार मेहरा द्वारा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में प्रदर्शित की गयी। इस गंभीर लापरवाही के कारण उपरोक्त अप्रिय स्थिति निर्मित होकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई। अतएव पदीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही प्रदर्शित करने के लिए निरीक्षक मनोज कुमार मेहरा, थाना प्रभारी, चांचौडा को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन, गुना संबद्ध किया जाता है।
रात में फोन लगाने की बात पर हुआ झगड़ा:नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को मारा चाकू, पुलिस ने की FIR
जूनी इंदौर इलाके में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को चाकू मार दिया। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। एक नाबालिग दुकान के सामने खड़ा था, तभी वहां पर दूसरा नाबालिग आया और कहने लगा कि कल रात को तूने मुझे फोन क्यों लगाया था। पहले नाबालिग ने कहा कि मेरा नया फोन है मैं नंबर लगा रहा था, तो गलती से लग गया होगा। इस बात पर दूसरे नाबालिग ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसे मना किया तो दूसरे नाबालिग ने जेब से चाकू निकाला और पहले नाबालिग के पैर पर मार दिया। साथ ही कहा कि आगे से फोन किया तो जान से खत्म कर देगा। इधर, मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दूसरे नाबालिग के खिलाफ कायमी की है।
खबर मेरे मरने की सुनते ही देखो, वो हाथों में मेहंदी रचाने लगे हैं... ये सैड सॉन्ग और हाथ में गोली लेकर खा रही लड़की ने वीडियो बनाया। वीडियो पर इमोजी लगाकर अपना चेहरा छिपा लिया। इस पर लिखा- अगर मैं मर जाऊं तो कोई ये मत कहना कि क्यों मरी है। वैसे सोच लेना कि किस वजह से मरी हूं। गोरखपुर में सोशल मीडिया पर ये वीडियो लड़की ने पोस्ट कर दिया। फिर मेटा अलर्ट के जरिए यूपी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। इसके बाद गोरखपुर की लोकल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए गुलरिहा पुलिस युवती के घर पहुंची। लड़की के घर पहुंचने पर पता चला कि उसने दोस्तों के साथ प्रैंक किया था। उसने वीडियो बनाते समय जो गोली खाई थी, वह जहर नहीं, बल्कि मेंटोश की गोली थी। उसने पुलिस ने सॉरी बोला। गुलरिहा पुलिस ने वीडियो डिलीट कराया और चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। युवती ने भी भविष्य में ऐसी गलती न करने का विश्वास दिलाया। पढ़ें पूरी खबर... लखनऊ समेत यूपी के 3 मदरसों पर गिरी गाज, मदरसा बोर्ड से मान्यता सस्पेंड, विदेश में रहकर वेतन ले रहे थे शिक्षक लखनऊ में मड़ियांव स्थित मदरसा हनफिया जियाउल कुरान समेत यूपी के 3 मदरसों पर बड़ी कर्रवाई हुई है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के तीन बड़े मदरसों की मान्यता निलंबित कर दी है। जिन मदरसों पर कार्रवाई हुई उनमें मुबारकपुर आजमगढ़ का मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम खलीलाबाद और संतकबीरनगर का कुल्लियातुल बनातिर रजविया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने बताया कि तीनों मदरसों की जांच हुई । जांच में पाया गया कि मदरसे कि नियमावली को ताख पर रखकर संचालन किया जा रहा था । इसके अलावा विदेश में रहकर शिक्षक यहां के मदरसों से वेतन उठा रहे थे । मदरसा बोर्ड को गुमराह करने समेत अन्य गंभीर मामले पाए गए जिसके बाद कार्रवाई हुई। पढ़ें पूरी खबर... यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, संगठन विस्तार और उपचुनाव पर हुई बात यूपी भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव, विधान परिषद और विधानसभा चुनाव के साथ घोसी, दुद्धी और फरीदपुर में होने वाले उप चुनाव पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही के साथ बीते दिनो सीएम योगी और ग्रह मंत्री अमित शाह की मुलाकात में सामने आए विषयों पर भी बात हुई। शहर ने पंकज चौधरी को संगठन संचालन के गुर भी बताए। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को वाराणसी कोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आएंगे वाराणसी कोर्ट से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत मिल गई। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने जमानत के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। इसके बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 50-50 हजार दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दरअसल, देवरिया केस में अमिताभ ठाकुर जेल में थे। लेकिन, तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ PGI में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर... अलीगढ़ में तोगड़िया बोले- AMU में महिला प्रोफेसर के साथ अन्याय हुआ, धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू प्रोफेसर रचना कौशल के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें प्रताड़ित किया गया है। उनकी शिकायतों का एएमयू प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। एएमयू प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं है। प्रोफेसर रचना कौशल को न्याय दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस मुद्दे को उठाएगा। AMU प्रशासन से भी बात करेगा। जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेगा। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही। वह गुरुवार को अलीगढ़ के हरदुआगंज में सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। आइए जानते हैं प्रवीण तोगड़िया ने और क्या कुछ कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर अयोध्या के राम मंदिर क्षेत्र में नॉनवेज की डिलीवरी पर रोक, पकड़े जाने पर लायसेंस निरस्त होगा अयोध्या में राम मंदिर और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आस पास नॉनवेज की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये आदेश ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी लागू किया गया है। इस संबंध में होटल, होम स्टे और ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अवगत करा दिया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सतना जिले के भादे निवासी 28 वर्षीय संदीप कुशवाहा की अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को लेने ग्राम इटवा पुरैना आया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के ससुर राम सेवक ने बताया कि संदीप 9 जनवरी की शाम 4 बजे ससुराल आया था। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि संदीप को उल्टियां हो रही हैं। उसे तत्काल देवेंद्रनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं पाए। मृतक के पिता राम निवास कुशवाहा ने घटना पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहू पांच दिन पहले मायके आई थी। राम निवास खुद उसे लेने गए थे, लेकिन ससुराल वालों ने उसे कुछ दिन और रोकने की बात कही। जब संदीप अपनी पत्नी को लेने पहुंचा, तो उसी शाम उसकी मौत की खबर मिली। संदीप पेशे से ट्रैक्टर चालक था और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद उसके चार बच्चे—रेणु (9 वर्ष), अनूपा (7 वर्ष), अंजना (5 वर्ष) और सौरभ (4 वर्ष) अनाथ हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने 10 जनवरी, शनिवार को शव का पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव के बहुचर्चित रेप कांड की पीड़िता ने आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटियों के खिलाफ चरित्र हनन करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा- जानबूझकर सोशल मीडिया पर मेरी पहचान उजागर करके मेरा चरित्र खराब करने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने कहा- कानून इसकी इजाजत नहीं देता, फिर भी सुनियोजित साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है, ताकि मुझे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके और मैं न्याय की लड़ाई से पीछे हट जाऊं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 11 जनवरी को दिल्ली में होने वाला कार्यक्रम कोई आंदोलन नहीं, बल्कि कुलदीप सिंह सेंगर, उनकी बेटियों और समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन मात्र है। कुलदीप की बेटी ऐश्वर्या सेंगर अपने पिता की राजनैतिक विरासत को आगे ले जाना चाहती हैं और खुद 2027 में चुनाव लड़ना चाहती हैं। पीड़िता ने कुलदीप सेंगर के समर्थकों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की। जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को डराने की कोशिश है, ताकि वे उनके हित में फैसला कर दें। पीड़िता ने जारी वीडियो में ऐश्वर्या सेंगर को तीन बार बहन कहकर भी पुकारा। पहले हूबहू पढ़िए पीड़िता ने वीडियो में क्या-क्या कहा... सभी मीडिया भाई-बंधुओं से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है। मैं अपनी बातें वीडियो के जरिए रख रही हूं। मेरी आवाज लोगों तक पहुंचाई जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए। कुलदीप सिंह सेंगर की दोनों बेटियां और उनके समर्थक पिछले कुछ दिनों से जानबूझकर सोशल मीडिया पर उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे चरित्रहीन बताने की कोशिश कर रहे हैं। कुलदीप की बेटी ऐश्चर्या सेंगर ये बताने की कोशिश में जुटी हुई हैं कि मेरी इज्जत लूटने वाले उनके पिता कुलदीप सिंह सेंगर बेकसूर हैं। उनके पास ठोस सबूत हैं। बहन अगर आपके पास कोई सबूत है तो आपने CBI को क्यों नहीं दिया। अगर CBI भरोसा नहीं था तो कोर्ट को पर्याप्त सबूत देकर कुलदीप सेंगर और मेरे पिता के हत्यारे अतुल सेंगर को क्यों नहीं बचाया? हकीकत ये है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है। सबूत वही हैं जो सीबीआई ने कोर्ट में रखे। तो फिर आप सोशल मीडिया पर आप अपने इंटरव्यू को इतना सनसनी क्यों बना रही हैं? 11 जनवरी को दिल्ली के जंतर--मंतर पर सेंगर के समर्थक ये जाति विशेष आंदोलन कर रहे हैं, ये क्या हैं? मैं बताती हूं- ये न कोई आंदोलन है, ना कोई धरना। दिल्ली की सड़कों पर एक शक्ति प्रदर्शन है, जिसका उद्देश्य चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को डराने का है, ताकि वे उनके पक्ष में फैसला कर दें। इसके पीछे एक मकसद कुलदीप सिंह सेंगर की राजनैतिक विरासत को संभालने के लिए और ऐश्वर्या सेंगर को नेता बनाने की कोशिश है। ताकि 2027 के चुनाव में वे अपने पिता की राजनैतिक विरासत को संभाल सकें। ऐश्वर्या मेरी प्यारी बहन, बड़ी नेता बनों, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। पर अपने लोगों से मेरा चरित्र हनन मत करवाओ। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरा एक बेटा भी है। अगर आप लोग चाह रहे हैं कि मैं जीवित रहूं तो ये सब बंद करो, वरना आपके लोग तो मुझे मारना ही चाह रहे हैं। मैं तो बस न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं, आपके पास पैसा है राजनीति है, पर मेरे पास क्या है। आप क्षत्रिय समाज से हो और मैं भी क्षत्रिय समाज से हूं। आप कहती हो आपके परिवार में सिर्फ 4 लोग ही हैं तो आपके समर्थन में इतने लोग कहां से आ रहे हैं? पीड़िता की मीडिया और जनता से की अपीलपीड़िता ने वीडियो जारी कर मीडिया और आम लोगों से अपील की है कि वे उसकी पहचान उजागर न करें और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से दूरी बनाए रखें। मुझे सहानुभूति नहीं, न्याय चाहिए। चरित्र हनन करके मुझे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुझे कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सच अदालत के माध्यम से ही सामने आएगा और वह अपनी लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ती रहेगी। 29 दिसंबर को भी प्रदर्शन के दौरान हुआ था हंगामा उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड होने के विरोध में 29 दिसंबर 2025 को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया था। 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को सशर्त जमानत के बाद से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा था। उसी दिन रेप पीड़ित, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना 23 दिसंबर की शाम को इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गई थीं। आधी रात पुलिस इंडिया गेट पहुंची और उन्हें हटने के लिए कहा। इस पर नोकझोंक और बहस हुई। आखिरकार तीनों को जबरन इंडिया गेट से हटा दिया गया था। महिला सिपाही पीड़ित और उसकी मां को उठाकर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहा है। पीड़ित और उसकी मां राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सहयोग की मांग की थी। 26 दिसंबर को महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना समेत तमाम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया था। योगिता ने कहा था- कुलदीप सेंगर को भाजपा सरकार बचा रही है। हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हम चाहते हैं कि उन्नाव रेप कांड की पीड़िता को न्याय मिले। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के मामले में भी दोषियों को बचाया जा रहा। इन घटनाओं से देश की महिलाएं डरी हुई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 लाख के बॉन्ड के साथ कंडीशनल बेल दी थी... 17 साल की लड़की को अगवा कर किया था रेपउन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवा कर रेप किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोषी सेंगर को 20 दिसंबर, 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे। सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। उसे भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था। 'दैनिक भास्कर' ने 29 अक्टूबर को ही बता दिया था कि कुलदीप सिंह बिहार चुनाव के बाद जेल से बाहर आएगा। क्लिक करिए... उन्नाव रेप केस की टाइमलाइन 42 महीने में 4 मौतें हुई थीं पीड़ित ने पीएम-सीएम को पत्र लिखकर बताया- विधायक ने रेप किया पीड़ित के पिता पर जानलेवा हमला किया गया सुबह 4 बजे कुलदीप सेंगर को हिरासत में लिया था एक्सीडेंट में मारी गईं पीड़ित की मौसी और चाची ---------------------- ये खबर भी पढ़ें बाघ लड़की को खा गया, 3 टुकड़ों में मिला शव:महाराजगंज में मां बेसुध, बोलीं- मुझे भी मार दें, जी कर क्या करूंगी महाराजगंज में 14 साल की लड़की को बाघ खा गया। उसका शव तीन टुकड़ों में मिला। एक हाथ शव से 10 मीटर दूर पड़ा था। पेट का मांस भी बगल में पड़ा था। सीने से मांस और कान गायब थे। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। लाश देखकर मां ऊषा रो-रोकर बेसुध हो गईं। कहा- मेरी बिटिया गुड्डी को बाघ ने बहुत बुरी तरह से मारा है। वह बहुत तड़पी होगी। अब मैं जीकर क्या करूंगी। कोई मुझे भी मार दें। पूरी खबर पढ़िए...
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के काम में तेजी:ट्रैक बिछाने के साथ विद्युतीकरण कार्य शुरू
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। रेलवे ट्रैक बिछाने के साथ-साथ अब इस परियोजना में विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) का कार्य भी शुरू हो गया है। रेल लाइन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन के लिए बिजली के खंभे लगाने का काम शुरू हो चुका है, जो परियोजना के अगले महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश का संकेत है। रेलवे के PRO मुकेश कुमार ने बताया कि इंदौर-दाहोद रेल परियोजना में विद्युतीकरण से संबंधित कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अलग-अलग हिस्सों में एक साथ बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं और सभी कार्य निर्धारित योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य है कि परियोजना का कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इस परियोजना के तहत आधुनिक मानकों के अनुरूप रेलवे ट्रैक, विद्युतीकरण और अन्य तकनीकी कार्य समानांतर रूप से किए जा रहे हैं। इससे भविष्य में इस रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन में गति, सुरक्षा और सुविधा में सुधार होगा। धार जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लिए यह रेल परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए चार मंजिल भवनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम के द्वारा अभी तक शहर में 14 भवनों की चौथी मंजिल को गिराया जा चुका है। निगम अधिकारियो का कहना है कि इस तरह से बनाए गए भवनों का सर्वे लगातार जारी है।पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार चार मंजिल के भवनों पर कार्रवाई देखने को मिल रही है। निगम ने शहर के रिहायशी इलाके में चौथी मंजिल बनाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। लेकिन इसके बाद भी लोगों ने नियमों की परवाह किए बगैर चार मंजिल भवन बनाए हुए है। कुछ समय पहले निगम इस रह के भवनों की सूची तैयारी की थी। निगम की सूची में अकेले एनआइटी जोन में 15 भवन ऐसे मिले ,जो चार मंजिल बनाए गए थे। चौथी मंजिल की छत को थोड़ा निगम के द्वारा एनआईटी में सूची तैयार करने के बाद अब इन भवनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक निगम की तरफ से 14 भवनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। निगम के द्वारा चौथी मंजिल की छत को तोड़ा गया है। निगम ने दोबारा से निमार्ण करने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नियमों को ताक पर रखकर बने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोशी ने बताया कि चार मंजिला भवन बनने से पड़ोसी के मकान की दीवारों में दरार के मामले सामने आए है। इससे बड़े हादसे का खतरा है। अगर कोई भवन बनाना चाहता है तो उसके लिए पड़ोसी की एनओसी होनी चाहिए। इसके साथ ही सामने 10 मीटर चौड़ा रोड होना चाहिए। लेकिन जितने भी भवन बनाए गए है। वह मानकों को पूरा नहीं करते हैं। डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोशी के अनुसार निगम की इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहने वाली है। अभी तक एनआईटी में तोड़-फोड़ की कार्रवाई चल रही है।
धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सहजपुर निवासी रामकटोरी (55) पत्नी मेघ श्याम शर्मा शुक्रवार दोपहर को खेत से लौटकर घर जा रही थीं। तभी वाहन टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामकटोरी को परिजनों ने तत्काल मरेना अस्पताल पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रामकटोरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दमोह के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की झापन रेंज में पदस्थ बीटगार्ड सुंदरलाल जैन का जला हुआ शव जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार शनिवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम जंगल में आग बुझाने गए थे बीटगार्ड मनका बीट में पदस्थ बीटगार्ड त्रिवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि झापन में तैनात सुंदरलाल जैन शुक्रवार शाम जंगल में आग बुझाने गए थे। सुरक्षा श्रमिक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम करीब 7 बजे धर्मेंद्र सिंह लोधी को सुंदरलाल जैन का जला हुआ शव जंगल में मिला। तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षा श्रमिक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पुष्टि की कि सुंदरलाल जैन ऊपर पार बीट में आग बुझाने के लिए पहुंचे थे। झापन रेंजर बोले-पीएम रिपोर्ट से पता चलेगी असल वजह पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसे काफी संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में लगी आग बुझाते समय सुंदरलाल जैन धुएं के कारण नीचे गिर गए और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई। झापन रेंजर नितेश डहरिया ने बताया कि बीटगार्ड का शव जली हुई अवस्था में मिला है। उनकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने इस संबंध में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया।
वाराणसी नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण इलाकों में अभियान शुरू किया है। शनिवार को टीम रोहनिया के अविलेशपुर में कब्जा हटवाने पहुंची। यहां बने 20 मकानों पर टीम बुलडोजर चला रही है। बुलडोजर पहुंचते ही महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बच्चों को लेकर महिलाएं बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं। लेकिन टीम ने उन्हें किनारे दिया। इस दौरान पुलिस से लोगों को नोंकझोंक भी हुई। महिलाओं ने रोते हुए टीम को बद्दुआएं दे रही हैं। महिलाओं ने अधिकारियों से कहा- कभी सुखी नहीं रहोगे। एक महिला अर्चना ने रोते हुए कहा- इस कार्रवाई से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आज की कार्रवाई से 20 परिवारों के चूल्हे नहीं जलेंगे। महिला ने चेतावनी देते हुए कहा- वे अपने अधिकारों के लिए चक्काजाम करेंगे और आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर उनके साथ अराजकता कर रही है। नगर निगम अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि यह जमीन सरकारी है। इस पर ये लोग अवैध रूप रह रहे हैं। मौके पर 4 थानों की फोर्स तैनात है। इसमें थाना रोहनिया, अखरी चौकी, थाना चितईपुर, थाना लोहता समेत अतिरिक्त पुलिस बल और नगर निगम की टीम मौजूद है। तस्वीरें देखिए... मामले से जुड़े अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
कवर्धा जिले में 7 करोड़ के धान खराब मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित कर दिया है और डीएमओ अभिषेक मिश्रा को गलत बयानबाजी के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, करोड़ों के धान खराब होने का मामला 2024-25 का है। धान शॉर्टेज की समस्या सामने आने के बाद संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रीतेश पांडेय को शुरू में हटाया गया था, अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिला विपणन अधिकारी (DMO) अभिषेक मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि जो धान खराब हुआ है वह चूहे, दीमक, कीड़े और मौसम की खराबी के कारण हो सकता है। इसी बयान पर प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं प्रकरण की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की गई है। जिला प्रशासन ने कहा- धान की कमी का कारण सूखत कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र में धान की कमी का मुख्य कारण सूखत का है। चूहों कीड़ों द्वारा खाए जाने वाली बात नहीं है, यह सूखत के कारण है। सूखत के पिछले 5 सालों की तुलना करें तो 2020-21 में 3.9 प्रतिशत, 2021- 22 में 3.67 प्रतिशत, 2022-23 और 23-24 में संग्रहण नहीं किया गया। 2024-25 में 3.5 प्रतिशत सूखत पाया गया जो पिछले 5 सालों में सबसे कम है। गठित समिति द्वारा जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, कवर्धा में कुल 108 धान खरीदी केंद्र हैं। इनमें से कवर्धा ब्लॉक के बाजार चारभांठा और पंडरिया ब्लॉक के बघर्रा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी सामने आई। दोनों केंद्रों से करीब 26 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में जिला विपणन अधिकारी (DMO) अभिषेक मिश्रा ने बताया था कि जो धान खराब हुआ है या उपलब्ध नहीं है। वह चूहे, दीमक, कीड़े और मौसम की खराबी के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि बघर्रा धान खरीदी केंद्र में जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसके बाद विपक्ष ने इसे लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर और जिला विपणन अधिकारी से शिकायत की और DMO कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने विपणन संघ अधिकारी को चूहा पकड़ने का पिंजरा सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ‘भाजपाई चूहा’ ही किसानों का धान खा रहा - कांग्रेस वहीं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जिले में 26 हजार क्विंटल धान गायब हो गया है। अधिकारी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धान चूहा-दीमक खा गए। यह तर्क हास्यास्पद है। ऐसा लगता है कि ‘भाजपाई चूहा’ ही किसानों का धान खा रहा है। वहीं इन आरोपी पर भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, अगर गड़बड़ी हुई है तो जांच के बाद संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। भाजपाइयों पर आरोप लगाना गलत है। इतिहास रहा है प्रदेश के अधिकतर घोटालों में कांग्रेसियों के ही नाम सामने आए हैं। ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग कांग्रेस पदाधिकारियों ने DMO को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द जांच पूरी करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने इस बड़े घोटाले में अधिकारियों और भाजपा के संरक्षण का भी आरोप लगाया। ..................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... जशपुर खरीदी केंद्र से 20,586 क्विंटल धान गायब: रिकॉर्ड में हेराफेरी कर 7 करोड़ का घोटाला, फड़ प्रभारी अरेस्ट, 6 के खिलाफ FIR छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में खरीफ विपणन साल 2024-25 के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है। जहां करीब 6 करोड़ 55 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी पाई गई है। जब अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया तो मामले का खुलासा हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
बुरहानपुर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत राजघाट स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर माधुरी अतुल पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने सहित कई जनप्रतिनिधियों ने ताप्ती नदी के जल से शिवलिंग का पूजन किया और ताप्ती मैया की आरती की। यह पर्व सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत के प्रतीक सोमनाथ मंदिर पर जनवरी 1026 में पहला आक्रमण हुआ था। इस पूजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष जयंती नवलखे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रॉफ, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य पंकज नाटानी और जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे। सांसद पाटील ने कहा कि 1026 के आक्रमण और उसके बाद हुए कई हमलों के बावजूद हमारी शाश्वत आस्था डिगी नहीं, बल्कि इससे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई है। भगवान शिव का यह मंदिर आज भी भारत के समृद्ध इतिहास और आस्था की अटूट शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वनिर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन के 75 वर्ष इस साल मई में पूरे होंगे। यह मंदिर 11 मई 1951 को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था।
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव फिर शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान माहेश्वरी समाज के अधिवेशन में शामिल होकर निकल रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपने के इरादे से कार्यकर्ता आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बबलू सोलंकी ने बताया कि भजनलाल सरकार छात्रसंघ चुनाव करवाने का नाम नहीं ले रही। इससे छात्र राजनीति खत्म हो रही है। नए युवाओं को राजनीति में कदम रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव पहली सीढ़ी है। इसी मांग को लेकर आज सभी कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी केंद्रीय कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने ज्ञापन देने से रोक दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा जाब्ता भी तैनात किया। दरअसल जोधपुर में तीन दिवसीय माहेश्वरी समाज का अखिल भारतीय अधिवेशन चल रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे। इस दौरान अमित शाह का काफिला यूनिवर्सिटी ऑफिस के पास से निकलने वाला था। इसी दौरान NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें काफिले तक नहीं पहुंचने दिया।
बालोतरा में बंद मकान में चोरी:कीमती सामान और नकदी ले गए चोर, बाहर गया हुआ था परिवार
बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के गोलियां चौधरियान गांव में चोरों ने बंद मकान में चोरी की वारदात की। चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और कीमती सामान और नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था ग्रामीणों ने ताले टूटे देखा तो सूचना दी चोरों ने अलमारियों और संदूकों को खंगालकर कीमती सामान और नकदी चुरा ली। सुबह ग्रामीणों ने मकान के टूटे ताले और बाहर बिखरा सामान देखा। उन्होंने तुरंत समदड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है। लोगों ने गश्त बढ़ाने की मांग की गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र के खंडप नागाजी मंदिर में भी चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी। उस मामले में ग्रामीणों और मठाधीश के धरने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा किया था। इधर, ये घटना सामने आने के बाद लोगों ने गश्त बढ़ाने की मांग की है। समदड़ी थानाधिकारी अमराराम ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने जनसुनवाई कैंप लगाया। वृंदावन के कैलाश नगर में लगाए गए इस कैंप में आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। जन सुनवाई के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने ठंड से बचाव को जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टेलरिंग किट दी। स्टालों पर पहुंचकर ली जानकारी दोपहर करीब 12 बजे सांसद हेमा मालिनी कैलाश नगर के सेक्टर 1 स्थित पार्क में लगाए गए जन सुनवाई कैंप में पहुंचीं। यहां उन्होंने आम जन की समस्याओं से संबंधित लगाए गए स्टॉल पर जाकर जानकारी की। सांसद हेमा मालिनी ने बिजली विभाग,आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाए गए स्टॉल,निर्वाचन विभाग,नगर निगम सहित अन्य विभागों के स्टॉल पर पहुंच कर समस्याओं का निस्तारण कैसे किया जा रहा है इसकी जानकारी ली। महिलाओं को वितरित की टेलरिंग किट जन सुनवाई कैंप में सांसद हेमा मालिनी ने उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टेलरिंग किट वितरित की। सांसद हेमा मालिनी ने अपने हाथों से पांच महिलाओं को किट दी। इस योजना के तहत 525 महिलाओं को किट वितरित की जाएगी। ठंड से बचाव को वितरित किए कंबल महिलाओं को टेलरिंग किट वितरित करने के बाद सांसद हेमा मालिनी ने शीत लहर से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यहां राजस्व विभाग द्वारा 100 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। कंबल लेने गई महिला की आंखों से झलक उठे आंसू कंबल वितरण के दौरान एक बुजुर्ग महिला राधा जब सांसद हेमा मालिनी के हाथों कंबल लेने पहुंची तो आंखों से आंसू झलक उठे। जिसे देख सांसद हेमा मालिनी की आँखें भी नम हो गई। सांसद ने बुजुर्ग महिला राधा को गले लगाया और उनको सांत्वना दी। बुजुर्ग महिला राधा ने बताया कि उनके 45 वर्षीय बेटा का बीमारी से निधन हो गया था। परिवार की जिम्मेदारी अब उन्हीं पर है। इसलिए उनकी आंखों से आंसू झलक उठे। यह रहे मौजूद जन सुनवाई कैंप के दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा,संजय गोविल,अनूप शर्मा, नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुदिता शर्मा,महानगर अध्यक्ष पूजा चौधरी,मिलन भाटिया, बिजली विभाग के एसडीओ संदीप वार्ष्णेय,नगर निगम के अपर आयुक्त अनिल सिंह,जिला उद्योग केंद्र के उप आयुक्त राघवेंद्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जयपुर में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार उसके प्रेमी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धोखा मिलने और शादी से इनकार किए जाने पर गुस्से में आकर प्रेमिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है, जबकि मामले की आगे जांच जारी है। SHO (मालपुरा गेट) उदयभान यादव ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी हिमांशु सोलंकी उर्फ अंशु (25) निवासी मदरामपुरा सांगानेर हाल श्रीनाथ नगर कॉलोनी भांकरोटा को अरेस्ट किया गया था। वह ओला-उबर कंपनी में बाइक राइडिंग का काम करता था। 5 जनवरी को उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। आरोपी के पिछले 2-3 साल से थे अवैध संबंध पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रेमी ने बताया कि एक ही कंपनी में जॉब करने के चलते दोनों की जान-पहचान हुई थी। शादीशुदा प्रेमिका से पिछले दो-तीन साल से उसके अवैध संबंध थे। प्रेमिका नीतू का कहना था कि मैं अपने पति को छोड़कर उससे शादी कर लूंगी। पिछले काफी समय से शादी के लिए वह प्रेमिका पर दबाव बना रहा था। पति ने साड़ी दिलाकर भेजा था घर5 जनवरी को सुबह नीतू का पति कंपनी में जॉब करने चला गया। जिसके बाद दोपहर को उसकी पत्नी भी कंपनी पहुंच गई, जहां से उसने अपनी पत्नी को साड़ी दिलवाकर घर वापस भेज दिया था। देर शाम आरोपी अंशु मिलने के लिए नीतू के कमरे पर आया। नीतू पर शादी को लेकर दबाव बनाया। नीतू ने अब पसंद नहीं होने की कहकर शादी करने से मना कर दिया। प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से में प्रेमी अंशु ने मफलर से नीतू का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर शव को फर्श पर छोड़कर भाग गया आरोपी हत्या करने के बाद शव को फर्श पर पड़ा छोड़कर भाग गया। पति जब घर लौटा तो नीतू को देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया था। मालपुरा गेट थाना पुलिस को महिला के पति ने अवैध संबंधों के चलते आरोपी अंशु पर हत्या करने का शक जताया था।
झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित बनीसागर क्षेत्र में एक जंगली हाथी का उपद्रव जारी है। शुक्रवार को हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसके बाद वह एक बार फिर झारखंड की सीमा में प्रवेश कर गया। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद हाथी को अब तक नियंत्रित नहीं किया जा सका है। चाईबासा वन विभाग ने गुरुवार देर शाम हाथी को ओडिशा के जंगलों की ओर खदेड़ा था। हालांकि, ओडिशा के वन कर्मियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हाथी को वापस झारखंड की सीमा में धकेल दिया। देर रात हाथी ने पुनः चाईबासा सीमा में प्रवेश किया, जिसके बाद वन विभाग की टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं। हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी है। बंगाल से आए हरकारे को उठाकर फेंका, मौत मझगांव प्रखंड के बेनीसागर के जंगल में शुक्रवार को हाथी को देखने गए बोदरा (11 साल) और जेसीबी चालक प्रकाश कुमार पान को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। हाथी दोनों लाशों को लेकर जंगल में 10 घंटे तक गोल-गोल घूमता रहा। हाथी ने प्रकाश का सिर धड़ से अलग कर दिया। इस बीच दोपहर 1:30 बजे बंगाल के बांकुड़ा से पहुंची। हाथियों को भागने वाली टीम के एक सदस्य सुखराम बेसरा (57) को हाथी ने उठाकर फेंक दिया। गंभीर रूस से घायल सुखराम की इलाज के दौरान ओडिशा के करंजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद बंगाल टीम ने हाथी भागने से इनकार कर दिया। हाथी को 20 से 25 मिनट तक बेहोश होने में लगता है इसके साथ ही मृतकों की संख्या 22 हो गई है। वन विभाग को उम्मीद है कि हाथी को ट्रेंकुलाइज कर काबू में कर लिया जाएगा। वाइल्डलाइफ ओडिशा के ट्रेंकुलाइज स्पेशलिस्ट डॉ. बानराज ने कहा कि हाथी को टेंक्रुलाइज होने के बाद 20 से 25 मिनट तक बेहोश होने में लगता है। अगर ढंग से बेहोश नहीं किया जा सका तो भारी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। हाथी को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और गुजरात से 'वनतारा रेस्क्यू टीम' को बुलाया गया है। टीम आधुनिक संसाधनों के साथ अभियान चला रही है। यह हाथी 1 जनवरी से अब तक कुल 22 लोगों की जान ले चुका है। प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा वन अधिकारियों के अनुसार, झुंड से बिछड़ने के कारण यह हाथी अत्यधिक हिंसक हो गया है। इसकी तेज गति भी एक बड़ी चुनौती है; यह प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है, जिससे इसकी सटीक लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। चाईबासा के डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि हाथी के दोबारा झारखंड में प्रवेश की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा, हमारी टीम पूरी तरह अलर्ट पर है और उसे बेहोश करने का प्रयास फिर से शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जंगलों की ओर न जाएं और सतर्क रहें।
इंदौर के महू में 7 वाहन आपस में टकरा गए। ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। हादसा मानपुर भेरू घाट पर शनिवार सुबह हुआ। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट सेक्शन में जहां हादसा हुआ, वहां करीब दो किलोमीटर तक की ढलान है। ढलान से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजर रहा था, जो अनकंट्रोल हो गया और आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। आयशर को टक्कर लगी तो वह आगे कार से भिड़ गया। फिर एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि वाहनों में टक्कर हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद की 4 तस्वीरें देखिए... ग्राफिक्स में देखिए...यहां हुआ हादसा खबर लगातार अपडेट की जा रही है....
कोटपूतली में नवगठित जिले के औद्योगिक और आर्थिक विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय कोटपूतली की ओम विहार कॉलोनी में स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्र के उद्यमियों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है। लोगों ने इस पहल को मील का पत्थर बतायाकार्यालय के शुभारंभ अवसर पर प्रथम जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी भंवरलाल सैनी का स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और प्रबुद्धजनों द्वारा पारंपरिक साफा पहनाकर और माला अर्पित कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और स्थानीय लोगों ने इस पहल को जिले के लिए मील का पत्थर बताया। नए उद्योगों की स्थापना को भी मिलेगा प्रोत्साहनइस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अब तक उद्योग से जुड़े कार्यों के लिए स्थानीय उद्यमियों को जयपुर या अन्य दूरस्थ जिलों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय और संसाधनों की हानि होती थी। नए जिला कार्यालय के खुलने से अब उद्योग पंजीकरण, योजनाओं की जानकारी, अनुदान, ऋण संबंधी प्रक्रियाएं और अन्य प्रशासनिक कार्य स्थानीय स्तर पर ही संपन्न हो सकेंगे। इससे न केवल व्यवसाय करना आसान होगा, बल्कि क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना को भी प्रोत्साहन मिलेगा। “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” बढ़ेगा वक्ताओं ने यह भी कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन पर भी रोक लगेगी। यह कार्यालय “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में मोहनलाल सैनी, बिल्लूराम सैनी, प्रदीप सैनी, बाबूलाल सैनी, मनोज कुमार सैनी, राहुल सैनी, जितेन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने जिले के औद्योगिक भविष्य को लेकर आशा और विश्वास व्यक्त किया।
दतिया में 4°C पर पहुंचा रात का तापमान:150 मीटर रही विजिबिलिटी, कोहरे से फसलों पर मंडरा रहा था खतरा
दतिया में लगातार नौ दिनों तक घने कोहरे और बादलों की चादर में लिपटे रहने के बाद शनिवार को दतिया में मौसम साफ हो गया। हालांकि ठंड का असर अभी भी बना हुआ है। सुबह करीब 10 बजे के बाद तेज और चमकदार धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि ठंडी हवाएं लगभग एक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलत रहीं है। सुबह विजिबिलिटी धुंध के कारण 150 मीटर रही। धूप निकलते ही बढ़ी चहल-पहल सुबह के समय हल्की धुंध नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, आसमान पूरी तरह साफ हो गया और सूरज की किरणों ने गलन भरी सर्दी के असर को कुछ हद तक कम किया। धूप निकलते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग घरों की छतों, आंगनों, खुले मैदानों और सड़कों किनारे धूप सेंकते नजर आए। बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ दिखाई दी। लोग खरीदारी और रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर निकले। पार्कों, चौक-चौराहों और चाय की दुकानों पर भी लोग मौसम का आनंद लेते दिखे। मौसम साफ होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि बीते कई दिनों से घने कोहरे के कारण फसलों को नुकसान की आशंका बनी हुई थी। शाम-रात में ठंड बरकरार रहने की संभावना मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार बादल और कोहरे के चलते दिन का तापमान कम महसूस हो रहा था। धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन शाम और रात के समय ठंड अभी बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग जारी रखने की सलाह दी गई है। 1 जनवरी को अधिकतम तापमान 16.4 और न्यूनतम 10.2 डिग्री दर्ज किया गया, 2 जनवरी को अधिकतम 17.3 और न्यूनतम 10.5 डिग्री रहा, 3 जनवरी को अधिकतम 17.8 और न्यूनतम 7.0 डिग्री, 4 जनवरी को अधिकतम 16.0 और न्यूनतम 5.0 डिग्री दर्ज हुआ, 5 जनवरी को अधिकतम 19.2 और न्यूनतम 4.5 डिग्री रहा, 6 जनवरी को अधिकतम 17.9 और न्यूनतम 7.7 डिग्री, 7 जनवरी को अधिकतम 15.2 और न्यूनतम 7.9 डिग्री, 8 जनवरी को अधिकतम 16.7 और न्यूनतम 5.6 डिग्री, 9 जनवरी को अधिकतम 11.9 और न्यूनतम 5.6 डिग्री जबकि 10 जनवरी को अधिकतम 12.7 और न्यूनतम 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल युक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गई है। यह कार्रवाई 9 जनवरी 2026 को ग्राम सेलुद स्थित धान मंडी के पास की गई। उतई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नीले रंग की बाइक पर सवार कुछ युवक धान मंडी के पास नशीली टैबलेट बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। जिसमें त्रिलोकी यादव (27), निवासी ग्राम सेलुद सतनामी पारा, थाना उतई जिला दुर्ग, चेमन विश्वकर्मा (20) और हकीम खान (24), दोनों निवासी इंदिरा नगर कुरूद, थाना कुरूद जिला धमतरी शामिल हैं। रायपुर से मंगाता था प्रतिबंधित नशीली दवाएं पूछताछ में त्रिलोकी यादव ने बताया कि, उसने ये टैबलेट हकीम खान से 500 रुपए में खरीदी थी। वहीं चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान ने खुलासा किया कि नशीली टैबलेट रायपुर के संजय नगर क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद कैश से मंगाई जाती थीं, जिन्हें कुरूद लाकर सप्लाई किया जाता था। जेब में रखा हुआ था दवाई पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी की सहमति ली और विधिवत पंचनामा तैयार कर तलाशी की कार्रवाई की। तलाशी के दौरान त्रिलोकी यादव के पेंट की जेब से Proxiohm-Spas नामक नशीली टैबलेट के दो पत्ते बरामद हुए। जिनमें कुल 48 टैबलेट थीं। वहीं, चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के कब्जे से बाइक में रखी एक प्लास्टिक बोरी के अंदर से 15 पत्ते और 4 खुली टैबलेट, कुल 364 नशीली टैबलेट बरामद की गईं। पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार, एक टैबलेट का वजन 0.64 ग्राम पाया गया। इस हिसाब से त्रिलोकी यादव से बरामद 48 टैबलेट का कुल वजन 30.72 ग्राम और अन्य दोनों आरोपियों से बरामद 364 टैबलेट का कुल वजन 232.96 ग्राम रहा। गवाहों के सामने टैबलेट की गिनती कर पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 22(ख) 8C बीएनएसएस के अपराध दर्ज किया है। आरोपियों से नशीली टैबलेट रखने से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद नशीली टैबलेट और एक मोबाइल को जब्त कर लिया गया। औषधि विभाग को दी गई जानकारी पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी सहायक औषधि नियंत्रक को दी। जिनके निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त टैबलेट का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट में टैबलेट को प्रतिबंधित नशीली दवा बताया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 1 लाख 37 हजार का माल जब्त पुलिस ने आरोपी त्रिलोकी यादव के कब्जे से 02 पत्ता में 48 नग, कीमती 200 रुपए और एक मोबाइल रियल मी कंपनी कीमती 10 हजार। आरोपी चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के कब्जे से बाइक में रखा एक प्लास्टिक बोरी नशीली दवा कुल 15 पत्ता में 360 नग और 04 नग कुल 364 नग कीमती 1500 रुपए। आरोपी चेमन विश्वकर्मा की बाइक CG05AL4236 कीमती 1,00,000 रुपए, मोबाइल रियल मी कीमती 10 हजार और हकीम खान से मोबाइल वन प्लस 15,000 रुपए ब्रिकी रकम 500 रुपए समेत कुल 1,37,200 रुपए का माल जब्त किया गया है।
झज्जर में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की पिछड़ा वर्ग (बीसी) सेल की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर बीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी जेजेपी कार्यालय झज्जर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसी सेल के जिला अध्यक्ष मनोज पांचाल ने की, जिन्होंने सेल का विस्तार करते हुए संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने झज्जर के चारों हलकों के बीसी सेल अध्यक्षों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग को सम्मान और आगे बढ़ाने का काम स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने किया था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा को मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी मिले हैं, इसका श्रेय भी कहीं न कहीं चौधरी देवीलाल की सोच और नीतियों को जाता है। कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष नंबरदार मनोज पांचाल, झज्जर हलका अध्यक्ष जयभगवान मारौत, बादली हलका सतीश उर्फ धौला, बेरी हलका शमशेर जांगड़ा और बहादुरगढ़ हलके की कमान उमेद सैन को सौंपी गई है। बीसी समाज को नौकरियों में मिले आरक्षण : राजेश सैनी राजेश सैनी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि बीसी समाज को नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि जेजेपी बीसी समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार काम करेगी। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला को दूसरा देवीलाल बताते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की। राजेश सैनी बोले मनरेगा नाम बदलने की बजाय काम करे भाजपा मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर बोलते हुए बीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर बीजेपी को सुधार करना है और लोगों को फायदा देना है, तो यह बिना नाम बदले भी किया जा सकता है। केवल योजनाओं के नाम बदलने से जनता को लाभ नहीं मिलता। जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर किया तीखा हमला कार्यक्रम में जेजेपी जिला अध्यक्ष संजय दलाल ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और ऐसा लगता है कि यह सरकार नहीं बल्कि गुंडों की सरकार है। रोजाना फिरौती मांगे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अध्यक्ष बोले भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रही है और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जातिवाद के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि जनता की मूल समस्याओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वहीं कार्यकारिणी गठन के दौरान कार्यालय सचिव श्रीराम दहिया, एस सी सेल जिला प्रधान नसीब भारतीय, प्रधान महासचिव बलवान पांचाल, बिल्लू जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र स्वामी, विजयपाल पहलवान, रामनिवास देशवाल, प्रेम सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में टू व्हीलर सवार बदमाश महिला के हाथ से उसका पर्स छिनकर भाग निकला। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया। इधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक साधना पटेल निवासी गुमाश्ता नगर हाल मुकाम उत्तम नगर अहमदाबाद की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना शुक्रवार को शैल पुत्री सफायर गुमाश्ता नगर के सामने हुई। बताया जा रहा है कि वह किसी काम से पैदल जा रही थी, इसी दौरान पीछे से एक बदमाश एक्सेस गाड़ी पर आया उनके हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। पर्स में फोन और 2300 रुपए थे महिला ने बताया कि पर्स में मोबाइल फोन और 2300 रुपए नगदी रखी थी। अचानक हुए हमले से महिला भी घबरा गई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी जमा हो गए, तब तक बदमाश भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस मिली जानकारी के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
मनरेगा को लेकर कांग्रेस की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत अजमेर प्रभारी चेतन डूडी शनिवार को अजमेर पहुंचे। चेतन डूडी ने कहा- भाजपा की सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब आदमी और किसानों को कमजोर करने का सोच लिया है। इसे लेकर यह योजना लाई गई है। इस मौके पर पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल भी मौजूद रहे। अजमेर प्रभारी चेतन डूडी ने कहा- भाजपा की जब से सरकार बनी तब से वह ऐसे कानून-योजनाएं लाने में प्रयासरत है, जिससे गरीब और मजदूर की कमर टूट जाए। नरेगा में भी अब बदलाव किया गया है। सरकार की सिर्फ मंशा यही है कि गरीब आदमी का रोजगार छिन जाए। अधिकार में कटौती हो और लोगों को इतना पीड़ित कर दें की जो भी सड़कों पर आना चाह रहे थे उनको पीछे धकेल दिया जाए। डूडी ने कहा- मनरेगा को योजना का नाम देकर बदलाव किए जा रहे हैं। यह सिर्फ इसलिए किया जा रहा कि जो मजदूर था मनरेगा के तहत शहरों की तरफ पलायन रुक गया था और गांव में काम मिल रहा था उस पर फिर से बढ़ोतरी दे रहे हैं। इसका नतीजा भयावह होने वाला है आने वाले वक्त में और इसका कारण यही है कि बड़ी सिटी पर भारी वजन पड़ेगा। अगर पलायन बड़ा तो बड़े शहरों की कमर टूटेगी और गरीब आदमी को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ेगा। डूडी ने कहा- इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अपना डेवलपमेंट और विकास ग्राम पंचायत तय नहीं करेगा बल्कि दिल्ली में बैठे बाबू तय करेंगे जो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के चारों तरफ घूमते रहते हैं। सरकार ने गरीब आदमी को और ज्यादा कमजोर करने और किसानों को कमजोर करने का सोच लिया है। सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर विरोध कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसका विरोध भी हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त आक्रोश और विरोध है। कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गरीब लोग भी इसे जुड़ेंगे। इसे लेकर जो मुख्यमंत्री को आभार जताया जा रहा है वह सिर्फ बीजेपी द्वारा प्रायोजित है।
प्रदेश के सबसे अमीर विधायक व खनन कारोबारी संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक पर जमीन खरीदने के दौरान स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की कथित चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले में न्यायालय कलेक्टर स्टाम्प ने जांच शुरू करते हुए निधि पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आरोप है कि शासन को मिलने वाले राजस्व को बचाने के लिए करोड़ों रुपए मूल्य की एक चक जमीन को दो भागों में बांटा गया। इसे चार दिन के अंतराल में दो अलग-अलग विक्रय पत्रों के माध्यम से खरीदा गया। क्या है मामला जानकारी के अनुसार, यह मामला कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत महाराणा प्रताप वार्ड स्थित एक भूमि से संबंधित है। वंदना सरावगी पति सतीश सरावगी निवासी हनुमानगंज वार्ड की खसरा नंबर 289/8, 289/9 और 289/23 की कुल 10400 वर्गफीट भूमि निधि पाठक ने खरीदी थी। निधि पाठक ने खरीदी है जमीन निधि पाठक ने यह जमीन दो विक्रय पत्रों के जरिए खरीदी। पहला विक्रय पत्र 20 दिसंबर 2021 को 1050 वर्गफीट के लिए और दूसरा 24 दिसंबर 2021 को 9350 वर्गफीट के लिए निष्पादित किया गया। शिकायतकर्ता राजू गुप्ता का आरोप है कि एक चक की जमीन को दो टुकड़ों में इसलिए खरीदा गया, ताकि मुख्य सड़क की कलेक्टर गाइडलाइन से बचकर स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क बचाया जा सके। शुल्क चोरी के तरीके पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 10400 वर्गफीट की एक चक भूमि में से सबसे पहले पिछले हिस्से (9350 वर्गफीट) को 21 दिसंबर 2021 को खरीदा गया। उस समय तत्कालीन कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार इसका मूल्यांकन 6600 रुपए प्रति वर्गमीटर था। ठीक चार दिन बाद, आगे का हिस्सा (1050 वर्गफीट) खरीदा गया, जहां तत्कालीन कलेक्टर गाइडलाइन 40 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर थी। इस प्रकार, दोनों जमीनों के सौदे क्रमशः 57 लाख 35 हजार 70 रुपए और 39 लाख 3 हजार 200 रुपए में निष्पादित किए गए। शिकायतकर्ता के अनुसार, डबल रोड की जमीन होने के कारण इस सौदे का वास्तविक मूल्य 4.26 करोड़ रुपए होना चाहिए था। पंजीयन में चौहद्दी भी गलत दर्शाई गई है। विक्रेता और खरीददार दोनों को नोटिस शिकायत की जांच करते हुए न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टाम्प द्वारा विक्रेता वंदना सरावगी पति सतीश सरावगी व खरीददार निधि पति संजय पाठक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 16 जनवरी तक लिखित जवाब प्रस्तुत करें। यदि जवाब नहीं आता है तो भारतीय स्टाम्प अधिनियम, 1899 की धारा 40 के तहत मुद्रांक शुल्क एवं शास्ति वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
चूरू की रतनगढ़ तहसील के बुधवाली गांव में एक 11 हजार केवी बिजली का पोल गिरने की कगार पर है। दो सप्ताह पहले बिजली विभाग द्वारा पोल लगाते समय पेयजल लाइन टूट गई थी, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभागों को सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। यह घटना दो सप्ताह पूर्व हुई थी जब बिजली विभाग 11 हजार केवी लाइन के लिए पोल लगा रहा था। इसी दौरान पानी की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तब से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे पोल के आसपास की मिट्टी कमजोर हो गई है। पानी के लगातार रिसाव के कारण बिजली का यह पोल कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि यह पोल गिरा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे जान-माल का नुकसान होने का खतरा है। गांव के सद्दाम मलकान, नियाज मोहम्मद और आमीन खां ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में जलदाय और बिजली विभाग के अधिकारियों को समय रहते सूचित कर दिया था। हालांकि, दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पेयजल आपूर्ति लाइन की मरम्मत नहीं की गई है और न ही बिजली पोल को सुरक्षित करने के लिए कोई कदम उठाया गया है।
बाइक सवार युवक की कार की टक्कर से मौत:8 दिन तक चला इलाज, डूंगरपुर अस्पताल में तोड़ा दम
डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के सरकन घाटी में कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की 8 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने आज शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। सदर थाना एएसआई पोपटलाल ने बताया कि 2 जनवरी को नेशनल हाईवे 927ए पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार मेहुल (19) पुत्र लालशंकर पाटीदार निवासी खूंटवाडा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डूंगरपुर अस्पताल से परिवार के लोग अहमदाबाद अस्पताल लेकर गए थे। बाद 7 जनवरी को। उसे वापस डूंगरपुर अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान शुक्रवार रात को मेहुल की मौत हो गईं। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। मेहुल इकलौता बेटा था और वह गुजरात से बीटेक कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
डीडवाना-कुचामन जिले के चितावा गांव में स्थित श्री गोपाल गौ सेवा समिति ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। समिति द्वारा गौशाला में आवासित गौवंशों के गोबर से गौकाष्ठ का उत्पादन किया जा रहा है। यह पहल मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत उपलब्ध कराई गई गौकाष्ठ मशीन के माध्यम से संभव हुई है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि गौकाष्ठ मशीन से हो रहा यह उत्पादन राज्य सरकार की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल गौशालाओं की आय में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ. सिंह ने आगे बताया कि गौकाष्ठ का उपयोग लकड़ी के विकल्प के रूप में किया जा सकता है। इसे 8 रुपए प्रति किलोग्राम की निर्धारित दर पर खरीदा जा सकता है। गौकाष्ठ की बिक्री से प्राप्त आय का उपयोग गौशाला द्वारा गौवंशों की देखभाल, चारे की व्यवस्था और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया जाएगा। प्रभारी जिला गोपालन शाखा के डॉ. मुकेश बिलोनियां ने जानकारी दी कि गौशाला में उत्पादित गौकाष्ठ का उपयोग मोक्ष धाम, अंत्येष्टि स्थलों, फैक्ट्री बॉयलरों, रेस्टोरेंट, होटल-ढाबों और मंदिरों में हवन जैसे धार्मिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और सतत विकास को प्रोत्साहित करेगी।
धार जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी कई सड़कें घटिया गुणवत्ता के कारण एक वर्ष के भीतर ही जर्जर हो गई हैं। इससे ग्रामीण अंचलों में आवागमन प्रभावित हो रहा है। संधारण अवधि के दौरान भी ठेकेदार सड़क का रखरखाव नहीं कर रहे हैं, जबकि विभागीय अधिकारी इस पर मौन साधे हैं। सरदारपुर तहसील में बरखेड़ा-पटोलिया और बरमंडल-सिंदुरिया मार्गों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। बरमंडल-सिंदुरिया मार्ग पर निर्माण और संधारण की जानकारी का बोर्ड तक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से रखरखाव केवल कागजों में किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के बावजूद औपचारिक जवाब ही मिल रहे हैं। बरखेड़ा-पटोलिया मार्ग पर पिछले पांच वर्षों में कोई मरम्मत नहीं हुई। इस मार्ग की संधारण अवधि 4 नवंबर 2019 से 3 नवंबर 2024 तक थी। स्वीकृत 12 लाख रुपए में से केवल पहले वर्ष में लगभग 1 लाख रुपए खर्च किए गए। शेष चार वर्षों में कोई राशि व्यय नहीं हुई। दो तस्वीरों में देखिए जर्जर सड़कें... साइड पट्टियों का रखरखाव नहीं हुआ ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है। कई मार्गों पर साइड पट्टियों का रखरखाव नहीं हुआ और सड़क किनारे कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीण पीयूष मुकाती ने बताया कि खराब सड़कों के कारण रोजाना आवागमन प्रभावित हो रहा है, लेकिन शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं हुआ।
भोपाल के 11 नंबर इलाके में शुक्रवार सुबह नर्मदा पाइप लाइन फूट गई। पानी के प्रेशर की वजह से करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा भी फूट पड़ा। इससे न सिर्फ लाखों लीटर पानी बह गया, बल्कि घरों में भी भर गया। सड़क और चौराहे पानी से तर-बतर हो गए। 10 नंबर और 11 नंबर के अधिकांश इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है। शनिवार को भी पानी सप्लाई किया जा रहा था। तभी फ्रेक्चर अस्पताल के पास लाइन लीकेज हो गई और पानी का फव्वारा उठ गया। रहवासियों ने बताया कि अचानक पाइप लीकेज हो गई। इस वजह से आसपास के घरों में भी पानी भर गया। लाइन कैसे फूटी? यह साफ नहींनर्मदा लाइन कैसे फूटी? यह साफ नहीं हो पाया है। करीब एक घंटे तक पानी बहता रहा। इसके बाद निगम अमला मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य में जुट गया। हालांकि, तब तक लाखों लीटर पानी बह गया था। बताया जाता है कि जिस जगह पर लाइन फूटी, वही पर कुछ मजदूर निर्माण से जुड़ा काम कर रहे थे। सड़क तालाब बन गईनर्मदा लाइन फूटने के बाद सड़क ने तालाब की शक्ल ले ली। इस वजह से गाड़ियां भी फंस गईं। जब पानी का प्रेशर कम हुआ तो लोग निकलने लगे। जिस जगह पर लाइन फूटी, वह 10 नंबर से 11 नंबर की ओर जाती है।
भोपाल के कृषक नगर करोंद में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार रात की है, जबकि पीएम के बाद बॉडी शनिवार की दोपहर परिजनों के हवाले कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक वैशाली ठाकुर पुत्री ओम सिंह ठाकुर (21) कृषक नगर करोंद की रहने वाली थी और बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बीती रात छोटा भाई मां के कहने पर खाना खाने के लिए बहन को बुलाने तीसरे फ्लोर स्थित कमरे में पहुंचा। जहां उसने दुपट्टे से बने फंदे पर बहन के शव को लटका देखा। शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। परिजनों ने किसी तरह बॉडी को फंदे से उतरा और प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल जब्त पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसका परीक्षण कराया जाएगा और कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। पुलिस को दिए बयानों में परिजनों ने बताया की वैशाली ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। लिहाजा सुसाइड के सही कर्म का खुलासा नहीं हो सका।
पोकरण में 8 जनवरी को केलावा गांव में हुई गौ हत्या के बाद कल शुक्रवार को विरोध में हिंदू संगठनों ने पोकरण बंद का ऐलान किया था। इस दौरान आज पोकरण में सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर विरोध के बाद पुलिस ने गौहत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी के मकान पर अवैध अतिक्रमण का हवाला देते हुए नगरपालिका ने बुलडोजर भी चलाया। पोकरण डीवाईएसपी भवानी सिंह ने बताया - पोकरण पुलिस ने गौ हत्या के 3 आरोपियों, गफार खां पुत्र नेक मोहम्मद (55) निवासी गोमट हाल कस्बा पोकरण, मुराद अली पुत्र गफार खां (24)निवासी गोमट, मोहम्मद सरीफ उर्फ कालु पुत्र बरकत अली (23) निवासी वार्ड नम्बर 01 सिपाहियों का मोहल्ला पोकरण जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है। इसके साथ ही एक आरोपी के घर को गिराने के लिए नगर पालिका की टीम पहुंची है। टीम ने गफ्फार खान के पोकरण के रामदेवसर तालाब के पस बने घर को ध्वस्त किया।। आज पोकरण बंद को देखते हुए जैसलमेर के अन्य थानों से जाब्ता भी पोकरण में तैनात किया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह सामने आई जब केलावा गांव के ग्रामीणों को एक खेत के पास बैल के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैल को गाड़ी से खींचकर मारा गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाजार पूरी तरह बंद इस घटना के विरोध में शुक्रवार को पोकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान करने का निर्णय लिया गया। बजरंग दल सहित अन्य विभिन्न संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, पूर्व विधायक जैसलमेर सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि पोकरण में गौ हत्या जैसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पोकरण बंद का आह्वान शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से किया गया था, जिसका असर शनिवार को पूरे दिन बाजारों में देखने को मिला। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान,RSS-विहिप की बैठक में फैसला:विधायक प्रताप पुरी बोले- राजनीति से पहले धर्म, गौ हत्या बर्दाश्त नहीं पोकरण में गुरुवार को केलावा गांव में हुई गोवंश हत्या के विरोध में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान किया गया है। ये आह्वान शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बैठक में किया गया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
हनुमानगढ़ में शनिवार को दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर घना कोहरा छा गया। सुबह तड़के से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की चादर बिछ गई, जिससे कई स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर 20-30 मीटर रह गई। वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। पिछले तीन दिनों से हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। हालांकि, दो दिन दोपहर में हल्की धूप से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब दिन के समय भी सर्दी से राहत की उम्मीद कम है। दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। रात और सुबह के समय 85-95 प्रतिशत तक नमी के कारण कोहरा देर तक छाया रहता है। दिन में भी हल्की धुंध और ठंडी हवाओं के कारण 'फील्स लाइक' तापमान वास्तविक तापमान से कम महसूस हो रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही 8 से 11 जनवरी के बीच पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। विशेष रूप से 9 से 11 जनवरी के दौरान सुबह के समय घना कोहरा और दिन में शुष्क, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। इससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, ट्रेन और बस संचालन में देरी हो सकती है, और सुबह के समय दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ सकता है। कृषि मौसम बुलेटिन में किसानों को गेहूं, सरसों और सब्जी फसलों में हल्की सिंचाई की सलाह दी गई है। यह पाले और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक होगा। साथ ही, पालतू पशुओं को खुले में न बांधने की हिदायत भी दी गई है।
साल 2026 की शुरुआत में खगोल प्रेमियों के लिए एक खास नजारा देखने को मिलेगा। आज शनिवार को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटित हो रही है, जब सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (जुपिटर), पृथ्वी और सूर्य एक सीधी रेखा में होंगे। इस खगोलीय स्थिति के कारण बृहस्पति पृथ्वी के अपेक्षाकृत नजदीक रहेगा और सामान्य दिनों की तुलना में अधिक चमकीला व बड़ा दिखाई देगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर बृहस्पति, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आएंगे। इस समय बृहस्पति की पृथ्वी से दूरी लगभग 63 करोड़ 30 लाख 76 हजार किलोमीटर रहेगी। दूरी कम होने के कारण बृहस्पति का दर्शन वर्ष के श्रेष्ठ अवसरों में से एक माना जा रहा है। सारिका के अनुसार आज शाम को बिना किसी टेलीस्कोप के भी बृहस्पति को पूर्व दिशा में तेज चमक के साथ देखा जा सकता है। यदि किसी के पास टेलीस्कोप है, तो बृहस्पति की डिस्क पर बनी धारियां और उसके चार प्रसिद्ध गैलीलियन चंद्रमा भी साफ दिखाई देंगे। इस दौरान बृहस्पति की चमक माइनस 2.68 मैग्नीट्यूड तक पहुंच जाएगी, जो इसे रात के आकाश के सबसे चमकीले पिंडों में शामिल कर देती है। वर्तमान में बृहस्पति आकाश में मिथुन तारामंडल में स्थित है। यह शाम को उदित होकर पूरी रात आकाश में दिखाई देगा, मध्य रात्रि के समय सिर के ठीक ऊपर रहेगा और सुबह पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएगा।खगोल प्रेमियों के लिए आज का दिन खास है, जब पृथ्वी और बृहस्पति आमने-सामने होंगे। ऐसे में आज शाम आकाश की ओर नजर उठाकर गुरूदर्शन का आनंद लिया जा सकता है। बृहस्पति के बारे में कुछ रोचक तथ्य
सिरसा की चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (CDLU) में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शनिवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर लेकर अभ्यर्थियों ने बाइपास गेट से कचहरी गेट तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने सरकार व आयोग की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने चेयरमैन से कुर्सी खाली करने व मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर 29 दिसंबर से पंचकूला के सेक्टर-5 में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अब तक सरकार व आयोग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में मजबूरन अभ्यर्थियों को सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रियाओं में लागू किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट (SKT) में 35% अंक का कट-ऑफ तथाकथित मेरिट के नाम पर एक भेदभावपूर्ण व्यवस्था बन चुका है। इस अव्यावहारिक मापदंड की वजह से हजारों पद खाली रह जा रहे हैं, जबकि योग्य अभ्यर्थी बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा तथा इसे प्रदेशव्यापी स्तर पर विस्तारित किया जाएगा। सिरसा में प्रदर्शन से जुड़े फोटो... अभ्यर्थियों ने ये मांगें रखीं स्क्रीनिंग टेस्ट (SKT) में 35% का क्राइटेरिया तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। विज्ञापित पदों के कम से कम दोगुने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाए। SKT की सभी उत्तर पुस्तिकाएं/OMR शीट्स आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
कैथल में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से ई-रिक्शा में लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने तीन आरोपियों को काबू किया है। तीनों आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को रिक्शा में बैठाया था। बाद में सोने के गहने लेकर भाग गए थे। पकड़े गए आरोपियों में सुभाष नगर कैथल निवासी रविंद्र, सीवन निवासी अजय व आशु शामिल हैं। गांव देवीगढ़ निवासी सुरेश कुमार की शिकायत के अनुसार 5 जनवरी उसकी माता सोना देवी (75 वर्ष) खेत से अपने घर लौट रही थीं। जब वह गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचीं तो एक अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा लेकर आया और उन्हें घर छोड़ने का झांसा देकर ई-रिक्शा में बैठा लिया। करीब 200 मीटर आगे चलने के बाद रास्ते में दो अन्य युवक ई-रिक्शा में सवार हो गए। सोने की बालियां व गले का सोने का ओम छीन लिया तीनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला को इधर-उधर घुमाया और जब महिला ने उतरने की कोशिश की तो ई-रिक्शा नहीं रोका गया। इसी दौरान एक आरोपी ने महिला का मुंह दबा लिया, दूसरे ने टांग पकड़ ली और तीनों ने मिलकर उनके कानों की सोने की बालियां व गले का सोने का ओम छीन लिया। चाकू दिखाकर धमकाने के बाद आरोपियों ने महिला को कुतुबपुर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ई-रिक्शा से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। प्राइवेट बैंक में जमा करवाए पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी रविंद्र, सीवन निवासी अजय व आशु को काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ की आरोपियों ने उक्त लूटे गए सोने के आभूषण सीवन की एक प्राइवेट बैंक में जमा करवा दिए थे। बैंक को नोटिस दिया गया है, नियमानुसार कार्रवाई तहत आभूषण बरामद कर लिए जाएंगे। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
दतिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शादी के 15 दिन बाद से शुरू हुए दहेज के ताने भाण्डेर रोड इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2024 को गोराघाट में सामाजिक रीति-रिवाज से आकाश उर्फ बेटू लोहापीटा, निवासी ग्राम मकोड़ा, जिला ग्वालियर के साथ हुई थी।पीड़िता के अनुसार, शादी के समय उसके पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार एक लाख रुपए नकद, बुलेट मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवर और गृहस्थी का सामान दिया था। इसके बावजूद शादी के महज 15 दिन बाद से ही ससुराल में दहेज को लेकर ताने दिए जाने लगे। पांच लाख की मांग, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति आकाश, सास फूलवती, ससुर सिरदार और ताऊ ससुर सुआ लोहापीटा आए दिन गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपए की अतिरिक्त दहेज मांग करने लगे। सास द्वारा अपमानजनक ताने मारे जाते थे, जिससे वह मानसिक रूप से टूटने लगी। वहीं पति भी लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहा। पैसे न लाने पर जान से मारने की धमकी पीड़िता का कहना है कि शादी के करीब डेढ़ माह बाद ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया और साफ कहा कि जब तक वह पांच लाख रुपए लेकर नहीं आएगी, तब तक ससुराल आने की जरूरत नहीं है। आरोप है कि इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। तब से पीड़िता मायके में रह रही है। ससुराल पक्ष न तो उसे वापस ले जाने को तैयार है और न ही बातचीत करना चाहता है। उल्टा दूसरी शादी कराने की धमकी दी जा रही है। समझाइश बेअसर, पुलिस ने शुरू की जांच पीड़िता के पिता ने कई बार ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के विलवा गांव में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान पर बरगद का पेड़ गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय घर मे 6 लोग थे, वहीं हादसे में घर के बाहर बंधी दो भैंसों की भी दर्दनाक मौत हो गई। सोते समय भरभरा कर गिरी छत हादसा शुक्रवार देर रात का है जब रमणलाल का परिवार घर के भीतर सो रहा था। आंगन में स्थित वर्षों पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर मकान की छत पर जा गिरा। पेड़ के भारी वजन से मकान के टिन शेड और ईंटों की दीवारें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। मलबे में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मवेशी भी दब गए। अचानक हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने मलबे से निकाला बाहर हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे परिवार को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल महात्मा गांधी (MG) जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ये हुए घायल दो भैंसों की मौत, परिवार पर आर्थिक संकट इस प्राकृतिक आपदा ने गरीब परिवार को भारी आर्थिक चोट पहुंचाई है। मलबे के नीचे दबने से परिवार की दो दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस बारे में थाने के एएसआई नेपाल सिंह ने शुक्रवार रात हुए हादसे की सूचना मिली हैं, पीड़ित रमणलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें घर में 6 लोग मौजूद होना बताया गया था, जिनमें से तीन-चार लोग घायल हुए हैं। मृत भैंसों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
चूरू में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से देरी से चूरू पहुंची। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। स्कूली बच्चों को 10 जनवरी तक छुट्टियों के कारण घरों में रहने से राहत मिली है। यदि ठंड का प्रकोप बढ़ता है, तो जिला प्रशासन को आगे की रणनीति पर विचार करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में आगामी दो-तीन दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। राज्य के उत्तरी भागों में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट और कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चूरू का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय छाया घना कोहरा बारानी चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगा।

