संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गुन्नौर में एक महिला द्वारा फिल्मी गाने पर रील बनाने का मामला सामने आया है। 14 सेकंड का यह वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की। मामले की जानकारी होने पर महिला ने एक नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे गुन्नौर सरकारी अस्पताल के गेट पर हुई। गांव ईसमपुर डांडा निवासी रोशनी शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह रील अपने फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अपने माफीनामे वाले वीडियो में रोशनी शर्मा ने कहा- मैंने गुन्नौर सरकारी अस्पताल के गेट पर एक वीडियो रील बनाया था। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ाना था। यह रील तेजी से वायरल हो रही है। मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे सरकारी नियम के बारे में जानकारी नहीं थी कि कहां वीडियो बनाना चाहिए और कहां नहीं। बताया जा रहा है कि महिला ने अस्पताल परिसर में लगभग एक घंटे बिताया और कई गानों पर वीडियो बनाए, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी हुई।
बलरामपुर में राजस्व विभाग और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय धान तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गत रात्रि की गई इस कार्रवाई के दौरान धान से लदा एक पिकअप वाहन (UP 64 CT 0199) जब्त किया गया। इस घटना से क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुल 9 व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है। पकड़े गए आरोपियों में श्रवण कुमार (25), कृष्णमोहन कुमार (19), विकास (21), विनय कुमार गुप्ता (20), राजदेव गुप्ता (34), राधेश्याम गुप्ता (30), सत्यदेव गुप्ता (50) और मनोज कुमार (21) शामिल हैं। यूपी के हैं सभी आरोपी ये सभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध निवासी हैं। नौवां आरोपी विंध्याचल गुप्ता (42) बलरामपुर (रामानुजगंज) जिले के सनावल थाना क्षेत्र के पचावल का निवासी है। अंतरराज्यीय धान तस्करी में सक्रिय पाए गए श्रवण कुमार, कृष्णमोहन कुमार और विकास के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, तस्करी में सहयोग करने वाले विनय गुप्ता, राजदेव गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता और मनोज गुप्ता को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। अपराधियों को छुड़ाने के प्रयास में शामिल आरोपियों पर भी कार्रवाई इसके अतिरिक्त, अपराधियों को छुड़ाने के प्रयास में शामिल पाए गए विंध्याचल गुप्ता और सत्यदेव गुप्ता के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 और 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर किया गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के बिचौलियों और अवैध धान परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों में भय का माहौल है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान तस्करी पर रोक लगाने के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत किया गया है, और धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रशासन ने गांव-गांव में स्वयंसेवक (वालंटियर) तैयार किए हैं, जो धान तस्करों की सूचना देने में सहयोग करेंगे। प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बंदर रामलला की मूर्ति को जाली से एक टक देख रहा है। वह रामलला की मूर्ति के पास आना चाहता है, लेकिन जाली होने की वजह से जाली से झांक रहा है। अरुण योगीराज ने कहा था कि ‘जब वह रामलला की मूर्ति बनाने का काम कर रहे थे तो एक बंदर हर दिन उनका दरवाजा खटखटाता था। शाम 4-5 बजे के आसपास एक बंदर हर दिन बहुत जोर से दरवाजा खटखटाता था। वह आता था, केवल देखता था और फिर वापस चला जाता था। रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने कहा- राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के भाव देखकर उनको बहुत खुशी हुई। यह मेरे लिए एक यादगार दिन था। जब उनसे यह पूछा गया कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना के बाद उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि यह उनका काम नहीं था। हर कोण से रामलला की मूर्ति की तस्वीरें लींइस पर योगीराज ने कहा कि ‘मैंने काम करते समय हर कोण से रामलला की मूर्ति की तस्वीरें लीं। हालांकि मूर्ति स्थापित होने के बाद गर्भगृह में चले जाने के बाद, मैंने वहां कुछ अन्य काम करते हुए लगभग 10-12 घंटे बिताए।फिर अचानक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मुझे लगा कि यह मेरा काम नहीं था। यह पूरी तरह से अलग लग रहा था 9 महीनों तक बंद कर दिए थे विज्ञापन रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा- उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया और 9 महीनों तक अपने सभी विज्ञापन बंद कर दिए थे। मुझे इस बात की चिंता नहीं थी कि रामलला की इस मूर्ति को चुना जाएगा या नहीं। मेरे लिए मानसिक शांति बहुत जरूरी थी। 2008 में पारंपरिक पारिवारिक पेशे में शामिल हुएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या के नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को संपन्न किया था। जिस पत्थर जिसका उपयोग इस 51 इंच की मूर्ति को बनाने में किया गया था। वह कर्नाटक से लाया गया विशेष काला ग्रेनाइट पत्थर है। पांचवीं पीढ़ी के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इससे पहले एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद प्रबंधन के क्षेत्र में काम किया था। मगर 2008 में वह पारंपरिक पारिवारिक पेशे में शामिल हो गए।
कटनी में बच्ची समेत 4 लोगों की मौत:पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, सभी मृतक पन्ना जिले के
कटनी-दमोह मार्ग पर सड़क हादसे में ढाई साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रीठी थाना क्षेत्र की सलैया चौकी अंतर्गत हीरापुर और बड़गांव के बीच गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, दमोह से कटनी की ओर टमाटर लेकर आ रहे एक पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो युवकों और ढाई साल की बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक ने रीठी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अनु बसोर (32), उनकी ढाई वर्षीय बेटी कुमारी भारती बसोर, विनोद बसोर (30) और प्रेमलाल बसोर (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बगवार के निवासी थे और कटनी जिले के ग्राम बरजि से अपने घर लौट रहे थे। खबर लगातार अपडेट हो रही...
कुशीनगर के पनियहवा रोड पर नववर्ष मनाकर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम की है। यह हादसा कसया थाना क्षेत्र के मलालुडीह गांव के बिट्टू (20), दिवाकर (20) और पीयूष यादव (17) के साथ हुआ। ये तीनों नववर्ष का जश्न मनाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पनियहवा रोड पर बाइक चालक दिवाकर कथित तौर पर नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में बाइक चालक दिवाकर के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बिट्टू और पीयूष यादव को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें लगी हैं। बाइक पर तीन सवार होना यातायात नियमों का उल्लंघन था। घटना शाम करीब 6:50 बजे हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से उठाया और एम्बुलेंस व निजी साधनों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दिवाकर और बिट्टू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीसरे घायल युवक पीयूष का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। सभी घायल कसया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार, नशे की हालत और बाइक पर तीन सवार होना दुर्घटना के मुख्य कारण प्रतीत हो रहे हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में नववर्ष के जश्न के दौरान बढ़ती लापरवाही और नशे में वाहन चलाने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
बिलासपुर के 9 वार्डों में शुक्रवार से केवल सुबह एक समय पानी की आपूर्ति होगी। यह स्थिति 300 करोड़ रुपये की लागत वाली अमृत मिशन योजना में लगातार आ रही तकनीकी खराबी के कारण बनी है। सुधार कार्य में 5 से 7 दिन का समय लग सकता है। नगर निगम के नल जल विभाग के प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि व्यापार विहार पानी टंकी से जिन वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है, उनमें तारबाहर, विनोबा नगर, क्रांतिनगर, विद्यानगर, तालापारा, अज्ञेय नगर और हेमूनगर शामिल हैं। इन सभी वार्डों में शुक्रवार से सुबह केवल एक बार पानी मिलेगा। 5-7 दिन तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित अरपा पार चांटीडीह क्षेत्र में बोरिंग पंप और टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। तिवारी ने बताया कि बिरकोना स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के वाल्व चेंबर में सुधार कार्य चल रहा है, जिसमें 5 से 7 दिन लग सकते हैं। इस दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पाइप कंपनी से जवाब मांगा जाएगा नगर निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने वाल्व चैंबर के कांक्रीटीकरण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन का कार्य पुराना होने के कारण वाल्व चैंबर में आई खराबी और गुणवत्ता की जांच के लिए फाइलें देखनी होंगी। इसके बाद ही इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी से जवाब मांगा जाएगा। अमृत मिशन योजना के नोडल अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने जानकारी दी कि वाल्व चैंबर को एयर टाइट बनाने के लिए आज रात में ही कांक्रीटीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाल्व चैंबर में पहले सीपेज और फिर लीकेज की समस्या के कारण ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था, जिसके चलते पूरे चैंबर को एयर टाइट किया जा रहा है।
साल के पहले दिन गुरुवार को शहर में जश्न और आस्था का संगम देखने को मिला। नए साल का स्वागत करने के लिए शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोतीझील, चिड़ियाघर, गंगा बैराज, जेके मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ घाट समेत अन्य प्रमुख मंदिरों और पार्कों में सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान सड़क पर वाहनों के भारी दबाव के चलते यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जीटी रोड, वीआईपी रोड, बैराज पर जाम में पुलिस अधिकारियों तक की गाड़ियां भी फंस गई। घंटों तक लोगों को जाम से समस्या से दो–चार होना पड़ा। नए साल के मौके पर लोग अपने परिवारों के साथ पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए निकले। मोतीझील, चिड़ियाघर और गंगा बैराज पर युवाओं की भीड़ देखने को मिली, गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। भीड़ के कारण साल के पहले दिन शहर की यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सुबह से ही जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई, जो देर रात तक रही। मोतीझील, गंगा बैराज, बड़ा चौराहा, परेड, कंपनीबाग, मोतीझील, काकादेव, गोविंद नगर, जरीब चौकी और रावतपुर जैसे इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए। फजलगंज चौराहे से लेकर मोतीझील तक यू-टर्न और अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस ने फूलबाग से आने वाले वाहनों को बड़ा चौराहा जाने से रोकते हुए डायवर्जन कर उन्हें वीआईपी रोड की ओर मोड़ा था। इस दौरान बड़ा चौराहा, माल रोड, बिरहाना रोड और फूलबाग के आसपास भीषण जाम लग गया, जिससे डायवर्जन व्यवस्था धड़ाम हो गई। जिसके बाद डायवर्जन खत्म किया गया यातायात का दबाव इतना ज्यादा था कि पुलिसकर्मी एक तरह वाहनों को निकलवाते तो दूसरे ओर वाहनों की कतार लग जाती थी। पुलिसकर्मी लगातार वाहनों को नियंत्रित करने और डायवर्जन लागू करने का प्रयास करते रहे, लेकिन वाहनों की अत्यधिक संख्या और सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग के चलते जाम पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
लखनऊ की महिंगवा पुलिस ने दो साल की मासूम से गंदी हरकत करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर परसऊ मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर महिगंवा आरके गुप्ता ने बताया कि 2 दिसंबर को बच्ची की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसकी दो साल की बच्ची है, जिसके साथ पिता रंजीत गलत हरकत करके वीडियो बनाता है। उसका विरोध करने पर कमरे में बंद करके उसके रेप किया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली रंजीत परसऊ मोड़ के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंची टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सरसवां महिगंवा निवासी रंजीत (39) के रुप में हुई। आरोपी प्लाटिंग का काम करता है। एक साल पहले भी दर्ज कराया था रेप केस जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने आरोपी रंजीत के खिलाफ 2024 में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। एक साल बाद आरोपी जेल से छूटा था। करीब दो महीने पहले दोनों फिर संपर्क में आ गए और साथ रहने लगे। फिर दोबारा रंजीत ने वही हरकत की। दोनों लंबे समय से लिविंग में रह रहे थे पीड़िता और आरोपी रंजीत की मुलाकात तीन साल पहले हुई। इसके बाद दोनों रंजीत के घर में रहने लगे। जिसके चलते रंजीत की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हुई और एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 2024 में पीड़िता ने रंजीत पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा। जेल से छूटने के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे।
बालाघाट शहर के वार्ड 3 में नए साल के पहले ही दिन दहशत का माहौल बन गया। गुरुवार शाम करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच शोएब खान नामक एक युवक ने 55 वर्षीय बुजुर्ग सलीम खान पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग के दाहिने हाथ की तीसरी अंगुली कट गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गाली-गलौज का विरोध करने पर किया हमला सलीम खान ने बताया कि आरोपी शोएब खान शराब के नशे में धुत होकर उनके घर के सामने आया था और गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। शोर सुनकर जब वार्ड के लोग बाहर जमा हुए, तो शोएब ने अचानक तलवार लहराना शुरू कर दिया और उन पर हमला बोल दिया। बुजुर्ग ने खुद को बचाने के लिए जैसे ही अपना हाथ आगे किया, तलवार उनकी अंगुली पर जा लगी, जिससे वह कट गई। दहशत के माहौल से गुस्साए वार्डवासी वारदात के तुरंत बाद मुस्लिम समुदाय के लोग और वार्डवासी घायल बुजुर्ग को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। लोगों ने पुलिस के सामने आक्रोश जाहिर करते हुए मांग की कि आरोपी शोएब खान को तुरंत जिला बदर किया जाए। वार्डवासी सोहेल खान ने बताया कि शोएब एक आदतन अपराधी है और अक्सर सरेआम तलवार लेकर लोगों को धमकाता है, जिससे पूरे वार्ड में डर का माहौल बना रहता है। आरोपी को शहर से बाहर करने की चेतावनी वार्डवासियों के अनुसार, शोएब की आपराधिक गतिविधियों की शिकायत पहले भी कई बार पुलिस से की जा चुकी है, लेकिन उसकी गुंडागर्दी बंद नहीं हुई। मोहल्ले वालों का कहना है कि जब तक उसे जिला बदर नहीं किया जाता, तब तक वार्ड में शांति कायम नहीं होगी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शोएब खान को हिरासत में ले लिया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गुरुवार की रात ईसानगर-सिसैया मार्ग पर इमलिया के पास हुआ, जब एक बाइक डनलप वाहन से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, कटौली गांव निवासी विवेक पुत्र राजेंद्र, शिवम पुत्र आदिनाथ और अंकुश पुत्र शंभु सिसैया चौराहे से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे इमलिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक डनलप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ईसानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने विवेक उर्फ भोला और अंकुश को मृत घोषित कर दिया। शिवम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
पावर हाउस फल मंडी स्थित श्री कृष्णा फ्रूट कंपनी में गुरुवार की रात करीब 8 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जिला सेनानी और अग्निशमन के साथ आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग काफी तेजी से फैल रही थी और स्थिति गंभीर थी, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को नियंत्रित कर लिया गया। करीब आधे घंटे तक लगातार पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया। इस दौरान फायर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। बिजली काटी गई, दुकान के ऊपर चढ़कर बुझाई आगदमकल विभाग ने फल मंडी में लगी आग को आसपास की दुकानों और गोदामों तक फैलने से रोकने को प्राथमिकता दी। आग के पास बड़ी संख्या में लकड़ी के बॉक्स, प्लास्टिक कैरेट और ज्वलनशील सामग्री होने के कारण खतरा ज्यादा था। इससे बचने के लिए पहले आस-पास के इलाके की बिजली काट दी गई। दमकलकर्मी दुकानों के ऊपर चढ़कर आग बुझाने में जुटे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुकान के अंदर का सामान जलकर खाकबताया जा रहा है कि श्री कृष्णा फ्रूट कंपनी के संचालक डब्ल्यू पांडे (पिता ओमप्रकाश पांडे) हैं। आग लगने से दुकान के अंदर रखा फल, लकड़ी के बॉक्स, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोग बोले- दीया-अगरबत्ती जलाकर घर गया था दुकानदारआसपास के लोगों का कहना है कि दुकान मालिक शाम को दुकान बंद करते समय दीया जलाकर गया था। आशंका है कि इसी से आग लगी होगी। हालांकि अग्निशमन विभाग ने कहा है कि आग लगने का असली कारण अभी जांच में है और इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और हालात का जायजा लिया।
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में दो की मौत:बाइक बैलगाड़ी से टकराई, एक युवक घायल
लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। यह हादसा इमलिया गांव के पास हुआ, जहां एक बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई। कटौली गांव निवासी अंकुश (22) और भोला (22) अपने साथी शिवम के साथ सिसैया चौराहे से कटौली की ओर जा रहे थे। शुक्रवार शाम करीब पौने नौ बजे इमलिया गांव के पास उनकी बाइक अचानक सामने चल रही बैलगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकुश और भोला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंकुश और भोला को मृत घोषित कर दिया। शिवम को हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज सीएचसी खमरिया में चल रहा है। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सोनभद्र में आधा दर्जन से अधिक दिव्यांग शिक्षक पिछले चार माह से अपने वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद उनके इंक्रीमेंट नहीं लगाए गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लेखाधिकारी से तीन कार्य दिवस के भीतर सातों दिव्यांग शिक्षकों का इंक्रीमेंट लगाने की मांग की है, अन्यथा कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने 4 अगस्त 2023 को लेखाधिकारी को पत्र भेजकर सातों दिव्यांग शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया था। हालांकि, चार माह बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला 22 अक्टूबर 2020 को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक पत्र से जुड़ा है। इसमें दिव्यांग कोटे के तहत नियुक्त सात शिक्षकों को 29 अक्टूबर 2020 को बीएचयू वाराणसी मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपनी दिव्यांगता का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया था। ये शिक्षक निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद, 19 नवंबर 2020 को उनके वेतन को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इन शिक्षकों को पुनः 28 जनवरी, 10 मार्च और 31 मार्च 2021 को सत्यापन के लिए बुलाया गया, लेकिन वे किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। इसके विरोध में, इन सातों शिक्षकों ने संयुक्त रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की। रिट याचिका की सुनवाई के बाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्यांग शिक्षकों के भौतिक सत्यापन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इन शिक्षकों में आदर्श कुमार दीक्षित, हरपाल सिंह, मनीष कुमार, वैशाली श्रीवास्तव,भरत सिंह, दिनेश सिंह और जय प्रकाश यादव शामिल हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल करने का निर्देश दिया था।इसके बावजूद,अभी तक उनका इंक्रीमेंट नहीं लगाया गया है, जिससे शिक्षकों में रोष है।वहीं उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए लेखाधिकारी को तीन कार्य दिवस में शिक्षकों का इंक्रीमेंट लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि तीन कार्य दिवस में शिक्षकों का इंक्रीमेंट नहीं लगाता है तो उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ लेखाधिकारी का घेराव करने को बाध्य होगा। जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैने आदेश जारी कर दिया है।
नगर निगम सोनीपत में प्रॉपर्टी आईडी में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं को लेकर 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिए गए हैं और 10 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी है। सोनीपत नगर निगम में 2020 से मार्च 2025 के बीच बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच में गंभीर गड़बडिय़ां उजागर हुई हैं। जांच में नियमों की अनदेखी और लापरवाही पाए जाने पर विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए कार्रवाई की है।विभागीय कार्रवाई के बाद नगर निगम में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं मामले को लेकर विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया। लेकिन मामले में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।जांच में उजागर हुईं गंभीर अनियमितताएंनगर निगम में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर निगम सोनीपत में प्रॉपर्टी आईडी बनाने के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने वर्ष 2020 से मार्च 2025 तक बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच कराने का फैसला लिया। जांच में बड़े स्तर पर गड़बडिय़ां सामने आने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया। चार सदस्यीय कमेटी का गठनमुख्यालय स्तर पर सितंबर माह में शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी का नेतृत्व नगर निगम पानीपत के आयुक्त पंकज कुमार ने किया। कमेटी को पांच वर्षों के दौरान बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच कर दो महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। जांच के लिए निगम से पिछले पांच साल का पूरा रिकॉर्ड भी मंगवाया गया।जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाईकमेटी ने तय समय सीमा में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी। रिपोर्ट में सामने आई अनियमितताओं के आधार पर मुख्यालय ने जेडटीओ राजेंद्र चुघ, एसडीओ अभिषेक और तत्कालीन जेई नवरत्न को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को करीब 10 अन्य कर्मचारियों को चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए हैं।अनप्रूड एरिया में भी बना दी गई प्रॉपर्टी आईडीजांच के दौरान कमेटी ने पिछले पांच वर्षों में बनी प्रॉपर्टी आईडी की रैंडम जांच की। इसमें पाया गया कि कई प्रॉपर्टी आईडी अनप्रूड एरिया में भी बना दी गईं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए, जहां रिकॉर्ड में एरिया अप्रूव दिखाया गया, लेकिन मौके पर पहुंचने पर वह अनप्रूड निकला। जबकि विभागीय निर्देश स्पष्ट हैं कि अनप्रूड एरिया में किसी भी प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनाई जानी चाहिए। फर्जी आईडी से अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्तप्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही जमीन की रजिस्ट्री होती है। अनप्रूड एरिया में आईडी न होने पर जमीन की खरीद-फरोख्त संभव नहीं होती, लेकिन फर्जी और गलत तरीके से बनी आईडी के चलते अवैध कॉलोनियों में भी जमीन की खरीद-फरोख्त की गई। जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि नियमों की अनदेखी कर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया गया।6 साल में 58 हजार बढ़ीं प्रॉपर्टी आईडीयाशी कंपनी ने वर्ष 2019 में नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी का सर्वे किया था। उस समय करीब 1.40 लाख प्रॉपर्टी आईडी दर्ज थीं। वर्ष 2022 में एजेंसी ने सर्वे पूरा कर रिकॉर्ड निगम को सौंपा, जिसके अनुसार प्रॉपर्टी आईडी की संख्या बढ़कर 1.70 लाख हो गई। इसके बाद त्रुटियां सुधारने और नई आईडी बनाने के लिए आवेदन लिए गए।रिकॉर्ड में 1.98 लाख प्रॉपर्टी आईडी दर्जवर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी आईडी की संख्या करीब 1.98 लाख पहुंच चुकी है। इस तरह छह वर्षों में लगभग 58 हजार नई प्रॉपर्टी आईडी जुड़ी हैं। सर्वे के बाद ही करीब 28 हजार प्रॉपर्टी आईडी बढ़ी हैं। वहीं, नगर निगम रिकॉर्ड में करीब 62 हजार ऐसी प्रॉपर्टी आईडी भी दर्ज हैं, जिनके मालिकों का नाम उपलब्ध नहीं है और निगम उन्हें तलाशने में असमर्थ है।कार्रवाई से निगम में हड़कंपशहरी स्थानीय निकाय विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नगर निगम सोनीपत में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्रवाई को लेकर खलबली है, जबकि विभाग आगे भी जांच और सख्त कदम उठाने के संकेत दे चुका है।
बरेली परिक्षेत्र (रेंज) के चारों जिलों में साल 2025 अपराधियों के लिए काल साबित हुआ। डीआईजी अजय कुमार साहनी की अगुवाई में पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर जो आंकड़े पेश किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। आंकड़ों की जुबानी समझें तो अपराधियों के पास दो ही रास्ते बचे-या तो जेल या फिर सरेंडर। रेंज में गूंजी गोलियां: बरेली एनकाउंटर में नंबर-1पूरे परिक्षेत्र में साल भर में 145 पुलिस मुठभेड़ हुईं। इनमें 172 अपराधी घायल (पैर में गोली लगने से लंगड़े) हुए, जबकि 340 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एनकाउंटर के मामले में बरेली जिला सबसे आगे रहा, जहाँ 81 मुठभेड़ में 102 बदमाश घायल हुए और एक अपराधी ढेर हुआ। हथियारों की 9 फैक्ट्रियां पकड़ीं, 2007 कारतूस बरामदअवैध असलहों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने रेंज में 9 शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। कुल 1977 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1937 अवैध हथियार और 2007 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अकेले बरेली जिले से ही 1066 असलहे जब्त किए गए। अपराधियों का 'स्कोर कार्ड' नशे के कारोबारियों पर 2956 किलो की 'चोट'नशे के खिलाफ डीआईजी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर दिखा। रेंज में कुल 3527 किलो मादक पदार्थ पकड़े गए, जिसमें बरेली पुलिस ने अकेले 2956 किलो ड्रग्स बरामद किया। इसके लिए 524 तस्करों को जेल भेजा गया। महिला सुरक्षा: 27 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधानमिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। रेंज में मिली 28,071 शिकायतों में से 27,853 का मौके पर निस्तारण किया गया। महिला संबंधी अपराधों में 6,627 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। हिस्ट्रीशीट और इनामी अपराधीअपराधियों की निगरानी के लिए रेंज में 225 नई हिस्ट्रीशीट खोली गईं (अकेले बरेली में 128)। वहीं, पुरस्कार घोषित अपराधियों की बात करें तो बरेली के 83 इनामी बदमाशों में से 56 को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधियों की निगरानी हेतु खोली गयी हिस्ट्रीशीट- अवैध शस्त्र के विरुद्ध कार्यावाही- पंजीकृत अभियोग-1734 अभियुक्त-1977, बरामदे अवैध शस्त्र-1937, कारतूस 2007, बरामद, शस्त्र फैक्ट्री-09 अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यावाही पंजीकृत अभियोग-425 कुल अभियुक्त-760 कुल बरामद मादक पदार्थ -3527.0639 kg पुलिस मुठभेड़ मुठभेड़ 145, घायल अभियुक्त-172, मृत अभियुक्त 01, गिरफ्तार अभियुक्त-340 पुरस्कार घोषित अपराधी गुंडा एक्ट-अभियुक्त-763, जिला बदर-172, जिला बदर गिरफ्तार-38 वांछित अपराधियों पर कार्रवाई- 83966 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 51414 गिरफ्तार तथा 10752 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 01 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 21719 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांक्षित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.98 रहा। जनपद बरेली- 37012 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 21200 गिरफ्तार तथा 8513 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 01 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 7261 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार यांछितों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.89 रहा। जनपद बदायूँ- 17296 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 8417 गिरफ्तार तथा 954 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 7884 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितो के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.89 रहा। जनपद पीलीभीत- 11365 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 10801 गिरफ्तार तथा 169 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 393 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.99 रहा। जनपद शाहजहाँपुर- 18293 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 10996 गिरफ्तार तथा 1116 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 6181 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितो के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.99 रहा। गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाहीः कुल पंजीकृत अभियोग 41 गिरफ्तार अपराधी 201 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 78058205 रूपये जनपद बरेली-कुल पंजीकृत अभियोग 23 गिरफ्तार अपराधी 121 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 52944360 रूपये जनपद बदायूँ- कुल पंजीकृत अभियोग 02 गिरफ्तार अपराधी 03 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 3503191 रूपये जनपद पीलीभीत- कुल पंजीकृत अभियोग 09. गिरफ्तार अपराधी 40, धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 0 रूपये जनपद शाहजहाँपुर- कुल पंजीकृत अभियोग 07, गिरफ्तार अपराधी 37, धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 21610654 रूपये मिशन शक्ति अभियान- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 28071 निस्तारित प्रार्थना पत्र 27853 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 3739 कुल गिरफ्तार अपराधी 6627 जनपद बरेली- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 8566 निस्तारित प्रार्थना पत्र 8503 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 985 कुल गिरफ्तार अपराधी 2463 जनपद बदायूँ- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 6626 निस्तारित प्रार्थना पत्र 6600 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 1003 कुल गिरफ्तार अपराधी 797 जनपद पीलीभीत- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 5165 निस्तारित प्रार्थना पत्र 5147 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 1037 कुल गिरफ्तार अपराधी 2490 जनपद शाहजहाँपुर- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 7714 निस्तारित प्रार्थना पत्र 7603 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 714 कुल गिरफ्तार अपराधी 877
आगर-उज्जैन मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम 45 साल के शख्स को बस ने कुचल दिया। हादसे में गोविंद सूर्यवंशी की मौत हो गई। घटना तनोड़िया उपमंडी के सामने की है। चश्मदीदों ने बताया कि गोविंद सूर्यवंशी उपमंडी के पास सड़क किनारे खड़े थे। तभी आगर की तरफ से आ रही बी.के. यादव ट्रेवल्स की बस बड़ी तेज रफ्तार में आई और अचानक बेकाबू हो गई। बस ने गोविंद को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सीधे बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल हादसे की खबर मिलते ही तनोड़िया चौकी प्रभारी सचिन धाकड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल की हालत नाजुक देखते हुए पुलिस ने एम्बुलेंस का इंतजार नहीं किया और तुरंत अपनी ही गाड़ी से उन्हें आगर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने घायल को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन काफी ज्यादा खून बह जाने और अंदरूनी चोटों के कारण गोविंद की मौत हो गई। बस जब्त, पुलिस कर रही है कार्रवाई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और बी.के. यादव ट्रेवल्स की उस बस को जब्त कर पुलिस चौकी में खड़ा करवा लिया है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है, जिसका शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसा बस की खराबी की वजह से हुआ या ड्राइवर की लापरवाही से।
जालौन के कालपी क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्नाव जनपद निवासी 30 वर्षीय शगुन सविता अपने फूफा रामअवतार सविता के घर कालपी के रावगंज मोहल्ले में रिश्तेदारी में आए थे। बताया गया कि वह कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखकर तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही फूफा रामअवतार सविता मौके पर पहुंचे और अन्य परिजनों की सहायता से शगुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी ले गए। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की आकस्मिक मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई। घटना की सूचना पर कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की मतदाता सूचियों में भारी विसंगति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों की मतदाता सूची में 12 करोड़ 66 लाख मतदाता दर्ज हैं, जबकि पूरे प्रदेश (शहरी और ग्रामीण मिलाकर) की कुल मतदाता संख्या 12 करोड़ 55 लाख बताई जा रही है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा,“यह कैसे संभव है कि सिर्फ ग्रामीण मतदाताओं की संख्या, पूरे उत्तर प्रदेश की कुल मतदाता संख्या से अधिक हो? जब दोनों सूचियां राज्य सरकार के कर्मचारी ही तैयार कर रहे हैं, तो फिर आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर क्यों?” चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल संजय सिंह ने कहा कि संविधान में चुनाव आयोग को पूरे राज्य या देश में इस तरह का सर्वे या जांच कराने का अधिकार नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि चुनाव आयोग केवल किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र में लिखित शिकायत मिलने पर ही जांच कर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने 86 लाख लोगों को “अनट्रेसेबल” (लापता) घोषित कर दिया है और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर दबाव डालकर यह प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। 1.26 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप आप सांसद ने दावा किया कि लगभग 1 करोड़ 26 लाख लोगों को यह कहकर मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों—जैसे सूरत, मुंबई या अहमदाबाद—में चले गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया,“ अगर कोई व्यक्ति सुल्तानपुर का मूल निवासी है और बाहर नौकरी करता है, तो क्या उसे अपने गांव में वोट देने का अधिकार नहीं है? केवल सर्वे के समय घर पर न मिलने के आधार पर नाम काटना गलत है।” वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार संजय सिंह ने कहा कि वोट देने का अधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह अधिकार छीना गया, तो जनप्रतिनिधि और अधिक निरंकुश हो जाएंगे। संजय सिंह सुल्तानपुर के सीताकुंड धाम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने 13 लाख रुपये की लागत से स्थापित दो हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण किया। इसी अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
वाराणसी के चौक थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मणिकर्णिका द्वारा पर एक युवक ने दरोगा अभिषेक त्रिपाठी को थप्पड़ जड़ दिया। फिलहाल पुलिसकर्मी उसे लेकर चौक थाने ले आए जहां उसने पाना हिमांशु श्रीवास्तव बताया और अपने पार्षद पिता का रौब दिखाना शुरू किया। जानकारी के अनुसार उसके पिता बृजेश श्रीवास्तव हुकुलगंज से भाजपा पार्षद हैं । फिलहाल पुलिस दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। मणिकर्णिका द्वार से हटा रहे थे भीड़ दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने बताया - नव वर्ष पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा जारी डाइवर्जन के मद्देनजर पर भीड़ और यातायात सुचारू संचालन की ड्यूटी में लगा था । उसी दौरान पता चला कि मणिकर्णिका गली सत्य बाबा आश्रम।मार्ग चौक है। उसे सगी करने पहुंचा और भीड़ को डायवर्ट करने लगे । उसी दौरान तीन युवक एक बाइक से मणिकर्णिका घाट की तरफ से वहां पहुंचे और कहा कि हमे जाने दें । इसपर हमने।कहा थोड़ा देर रुकिए भीड़ छट जाने दें। जड़ दिया थप्पड़ पीड़ित दरोगा ने बताया - युवक उसके बाद भी नहीं रुका और बोला कि आप हमें कैसे रोक सकते हैं। हम पार्षद के बेटे हैं । तो हमने कहा ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इसपर अचानक से उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। मैं सम्भल पाता इसके पहले स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी फिर मैने उसे पकड़कर सईद में किया और भीड़ से बचाया। इतनी देर में उसके सहयोगी घाट की तरफ भागे क्योंकि ये लोग किसी के दाह संस्कार में आए थे। आरोपी की भगाने की कोशिश दरोगा अभिषेक ने बताया - कुछ ही देर में 40 से 50 लोग वहां पहुंच गए और लोगों से उलझ गए और उक्त युवक को वहां से भगाने की कोशिश करने लगे । इसपर मैने अपने थाना प्रभारी को अवगत करवाकर किसी तरह उसे लेकर थाने आया । यहां मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा इस समय चौक थाने पर भाजपा पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित दरोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा गया।
गोरखपुर के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन और निगरानी को लेकर गोरखपुर ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में गोरखपुर की जिला स्वास्थ्य समिति (DHS) को पूरे उत्तर प्रदेश में पहली रैंक मिली है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली और दूसरी तिमाही के मूल्यांकन में गोरखपुर को 71.72 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके आधार पर जिले की DHS प्रदेश में पहले स्थान पर रही। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी गोरखपुर ने 71.41 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया था। विकास भवन में हुई बैठक में साझा की गई उपलब्धि यह जानकारी गत 30 जनवरी को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने की। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार पर जोर दिया। सीएमओ ने बताया कि DHS की रैंकिंग शासकीय निकायों की बैठकों, नियमित टीकाकरण से जुड़ी डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठकों और जिला ऑडिट कमेटी की बैठकों की कार्यवृत्ति समेत विभिन्न स्वास्थ्य संकेतांकों के आधार पर की जाती है। इस उपलब्धि में जिला स्तरीय अधिकारियों और डीपीएमयू की अहम भूमिका रही है। ग्रामीण इलाकों तक बढ़ेगी हार्मोनल जांच की सुविधा बैठक में सैंपल ट्रांसपोर्ट सर्विस के विस्तार पर भी चर्चा की गई। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ अस्पतालों में हार्मोनल जांच के लिए सैंपलिंग की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख अस्पतालों में थायराइड जैसी हार्मोनल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल शहर के दस अस्पतालों से सैंपल ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जा रही है, जहां जांच रिपोर्ट सीधे मरीज के मोबाइल पर भेजी जा रही है। इसी दौरान जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का साइबर क्राइम को लेकर एसपी क्राइम द्वारा संवेदीकरण किया गया। बैठक में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फतेहपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना:30 लाख के जेवर-नकदी लेकर चोर फरार, घटना CCTV में कैद
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में निबहरा–मसवानी पक्का तालाब मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़िता शबीना बानो पत्नी सरवर सलमानी, निवासी निबहरा मसवानी पक्का तालाब, ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह 29 दिसंबर 2025 को अपने गांव कन्थुआ, थाना सिराथू में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इस दौरान उनका घर बंद था। तड़के घर में घुसे चोर पीड़िता के अनुसार, 1 जनवरी की सुबह करीब 3:25 बजे से 5:07 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चोरी की। चोर अलमारी और अन्य स्थानों में रखे सभी जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया। करोड़ों की कीमत के जेवरात चोरी चोरी गए सामान में पूरा सोने का सेट, सोने का चोकर और हार, सोने की अंगूठियां, झुमकी, सोने के कंगन, चांदी का रानी सेट, चांदी की तोड़िया और पायल, सोने के बिस्किट, एक लाख रुपए नकद शामिल हैं। पीड़िता के अनुसार चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। सीसीटीवी के आधार पर जांच घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता का आरोप है कि कार्रवाई में देरी की जा रही है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। नए साल के पहले ही दिन हुई इस बड़ी चोरी की वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक कितनी जल्दी पहुंच पाती है।
गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में प्रदेश के एक लाख से अधिक बिजली कर्मी शामिल होंगे। यह हड़ताल देशभर के बिजली कर्मियों के साझा आह्वान पर की जाएगी। निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर गुरुवार को प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर “विरोध दिवस” मनाया। सभी जनपदों और परियोजनाओं पर कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। देशभर के 27 लाख कर्मियों के हड़ताल में उतरने का दावा संघर्ष समिति के अनुसार नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने निर्णय लिया है कि यूपी में निजीकरण की प्रक्रिया रद्द कराने और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में 12 फरवरी को देश के करीब 27 लाख बिजली कर्मी एक दिन की हड़ताल करेंगे। संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया कि निजीकरण और कथित उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में चल रहा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता। जनवरी में छह बिजली महापंचायतें हड़ताल की तैयारी के तहत जनवरी माह में प्रदेश में छह बिजली महापंचायतें आयोजित की जाएंगी। ये महापंचायतें वाराणसी, ओबरा/अनपरा, आगरा, केस्को, मेरठ और लखनऊ में होंगी। इनमें बिजली कर्मियों के साथ किसान, आम उपभोक्ता और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी जनवरी माह में निजीकरण के विरोध में प्रांतव्यापी सघन दौरा करेंगे, ताकि आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल सके। निजीकरण के फैसले पर सवाल संघर्ष समिति ने कहा कि 25 नवंबर 2024 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का एकतरफा निर्णय घोषित किए जाने से ऊर्जा निगमों में कार्य का माहौल प्रभावित हुआ है। समिति का कहना है कि बिजली कर्मी उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और अब पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को निजीकरण का फैसला निरस्त कर आंदोलन के दौरान की गई सभी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस लेनी चाहिए।
गोरखपुर में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग शुरू:शुगर- कैंसर की पहचान के लिए 28 फरवरी तक चलेगा अभियान
गोरखपुर में गैर संचारी रोगों की पहचान और उपचार के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत जिले के 20.29 लाख लोगों की बीपी, शुगर, कैंसर समेत अन्य गैर संचारी बीमारियों की जांच की जाएगी। अभियान का शुभारंभ CMO डॉ राजेश झा ने गोरखनाथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया। सीएमओ ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य 30 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति की कम से कम एक बार स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच से बीमारी की पहचान आसान होती है और इलाज भी प्रभावी रहता है। 28 फरवरी तक चलेगा अभियान यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी और नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगी। स्क्रीनिंग के बाद जोखिम श्रेणी में आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर विस्तृत जांच कराई जाएगी। जिन लोगों में गैर संचारी रोग की पुष्टि होगी, उनका इलाज चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में किया जाएगा। अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ता सी-बैक फार्म के माध्यम से रिस्क असेसमेंट करेंगी। ई-कवच पोर्टल पर फीड होगा पूरा डेटा सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान सभी विवरण ई-कवच पोर्टल पर फीड किए जाएंगे। इससे मरीजों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा और आगे के उपचार में सुविधा होगी। सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि जांच से जुड़े उपकरणों, दवाओं और रिएजेंट की उपलब्धता में कोई कमी न रहने दी जाए, ताकि अभियान सुचारू रूप से चल सके। अभियान के शुभारंभ अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ पूर्णिमा यादव, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय और शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की गुरुवार रात 9 बजे के करीब मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना तौफीक की मड़ियाके निकट भारत पेट्रोल पंप के सामने अमृतपुर रोड पर हुई। मृतक की पहचान सचिन कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी तौफीक की मढ़ैया, थाना अमृतपुर, जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। सचिन अपनी मोटरसाइकिल से फर्रुखाबाद से अपने घर लौट रहा था। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक ने घायल सचिन को सीएचसी राजेपुर पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जालौन जनपद के कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस की पूर्व विधायक उमा कांति सरसेला के बेटे अजय सिंह तथा एक सभासद सहित कई लोगों ने शराब के नशे में दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राम चबूतरा की बताई जा रही है। यहां रहने वाली अनीता पत्नी संदीप कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात करीब साढ़े आठ बजे सलिल पुत्र गोविंद, सुनील पाटकर पुत्र कृष्ण बिहारी निवासी राम चबूतरा, अजय सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सरसेला (पूर्व विधायक उमाकांति का पुत्र) अपने करीब दस अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में उनके घर में घुस आए। उस समय उनके पति संदीप कुमार बीमार थे और वर्तमान में दिव्यांग भी हैं। पीड़िता के अनुसार, जब उसके पति ने आरोपियों से घर में घुसने का कारण पूछा, तो सभी लोग आगबबूला हो गए और संदीप कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान सुनील और सलिल ने अपने साथियों के साथ महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। शोर-शराबा सुनकर जब मोहल्ले के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने और अधिक हिंसक रूप अख्तियार करते हुए बेरहमी से मारपीट की। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसका मंगलसूत्र भी लूट लिया गया। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। वायरल वीडियो समेत सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की मांग पर अड़ा हुआ है।वहीं, कालपी की पूर्व विधायक उमाकांति के पुत्र अजय सिंह पाल ने बताया कि वह नए वर्ष के अवसर पर बुधवार को अपनी कार से पप्पू माली के यहां फूल-माला लेने जा रहे थे। जैसे ही वह पप्पू माली के मकान के पास पहुंचे, तभी शराब के नशे में धुत संदीप ने उनकी कार की चाबी निकाल ली और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना की जानकारी जब मोहल्ले के सभासद सुनील पटवा को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और संदीप को उसकी इस हरकत पर डांटा। लेकिन संदीप ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस दौरान किसी व्यक्ति ने बीच-बचाव का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। अजय सिंह पाल ने बताया कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की, बल्कि केवल बीच-बचाव किया था। वहीं, इस मामले में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि जिस संदीप ने मारपीट का आरोप लगाया है, उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में जिला बदर भी रह चुका है।
कटनी जिले की बड़वारा पुलिस ने शासकीय धान खरीदी केंद्र से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई 42 बोरी धान और वारदात में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, फरियादी अमित तिवारी ने 31 दिसंबर 2025 को बड़वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर की रात ग्राम अमाड़ी स्थित 'आरो वेयर हाउस' से अज्ञात चोरों ने 42 बोरी धान चुरा ली थी। चोरी हुई धान की कीमत लगभग 40 हजार रुपए थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने की जांच थाना प्रभारी केके पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी साक्ष्यों के साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने चोरी की गई धान को एक स्थानीय खरीदार को बेच दिया था। यह आरोपी हुए गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन कुशवाहा (20), प्रेमचंद कुशवाहा (37), लाल गोविंद कुशवाहा (25), पिंटू सेन (28) सभी निवासी मझगवां और आशीष शर्मा (33), निवासी मझगवां (खरीदार) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई शत-प्रतिशत धान बरामद कर ली है। साथ ही, चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन (MP21G3258) भी जब्त किया गया।
फरीदाबाद में नाली से मिला भ्रूण:पॉलिथीन में लिपटा था, पैर बाहर दिखाई दिया तो लोगों ने पुलिस बुलाई
फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र में नए साल के पहले दिन 4 से 5 महीने के नवजात का भ्रूण मिला। सरकारी स्कूल के पास बनी नाली में काले रंग की पॉलिथीन में लिपटा हुआ पड़ा था। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है। स्थानीय निवासी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे कुछ लोगों की नजर नाली के किनारे पड़े कूड़े के ढेर पर गई, जहां काले रंग की पॉलिथीन से नवजात भ्रूण का एक पैर बाहर दिखाई दे रहा था। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो पता चला कि पॉलिथीन के अंदर नवजात बच्चे का भ्रूण है। इसके बाद तुरंत डबुआ थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ऐसे अपराध समाज को अंदर से खोखला कर रहे- गोस्वामी अभिषेक गोस्वामी ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि भ्रूण को देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि उसकी उम्र करीब 4 से 5 महीने की है और इसे हाल ही में यहां फेंका गया है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना में किसी न किसी की मिलीभगत जरूर है और पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए। वहीं डबुआ थाना प्रभारी संगम दहिया ने बताया कि जैसे ही भ्रूण मिलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उस समय घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने भ्रूण को नाली से निकलवाकर कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को किसने और कब यहां फेंका। इसके साथ ही क्षेत्र में पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंदसौर शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, ऋतिक अपने भाई राजेंद्र को लेने रेलवे स्टेशन गया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल खड़ी करने की बात को लेकर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और आरोप है कि युवकों ने ऋतिक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों के अनुसार, ऋतिक के सिर, सीने और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे कुल 27 टांके लगाए गए हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने घायल युवक के परिजन की शिकायत पर राहुल बंजारा, ऋतिक कुमावत, हेमंत मकवाना और साहिल मेवाती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ऋतिक ने पुलिस को बताया कि राहुल बंजारा नामक युवक ने उस पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर के नजीबाबाद में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक युवक ने बाजार में स्थित कपड़ों की दुकान में घुसकर युवती को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कृष्णा टॉकीज के पास स्थित एक मार्केट की है। बताया गया कि कुछ युवतियां कपड़े खरीद रही थीं, तभी एक युवक अचानक दुकान में पहुंचा और एक युवती को पीछे से पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। “गला काट दूंगा” कहकर दी धमकी आरोपी ने युवती को धमकाते हुए कहा कि यदि उसे एक लाख रुपए नहीं दिए गए तो वह गला काट देगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से युवती घबरा गई और खुद को छुड़ाने का प्रयास करने लगी। साथ मौजूद उसकी सहेलियां रोने लगीं, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। भीड़ ने संभाली स्थिति, पुलिस ने किया गिरफ्तार युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को बातों में उलझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौका पाकर आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। नशे में था आरोपी, चाकू बरामद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम वह अत्यधिक नशे में था और नजीबाबाद के छाबड़ा मार्केट में घूम रहा था। नशे की हालत में ही उसने कपड़ों की दुकान में घुसकर युवती की गर्दन पर चाकू रख दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का चालान कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर में नव वर्ष के अवसर पर शहर के धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय श्री बालाजी मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। तारामंडल और सेल टैक्स कार्यालय के निकट स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास बने श्री बालाजी मंदिर दरबार में जनसेवा कल्याण समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई। निर्धारित समय पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से सहभागिता की। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक अनुशासन और शांति बनी रही। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण, प्रवेश और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुंदरकांड पाठ के बाद आयोजित हुआ विशाल भंडारा धार्मिक पाठ के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर के विभिन्न इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर देर तक श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही। इस अवसर पर बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र मणि तिवारी, उपाध्यक्ष अमितेश्वर कुमार दुबे (बबलू), सचिव आशुतोष कुमार सिंह सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। समिति की ओर से नव वर्ष के अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी गईं। पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से समाज में आपसी समरसता, सेवा भावना और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा मिलता है। समिति ने आगे भी इसी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
केडीए की जमीन पर कब्जे का आरोप:स्कूल प्रबंधक पर जोनल अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
कानपुर में केडीए की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। चकेरी थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान राष्ट्रीय बालिका विद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे के खिलाफ भूमि अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जोन 4, भूमि बैंक की जोनल अधिकारी अर्चना शर्मा ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम के झंडे वाले पार्क के पास स्थित ज्ञान राष्ट्रीय बालिका विद्यालय केडीए की जमीन पर बना है। शिकायत के अनुसार, कॉलेज प्रबंधक अशोक दुबे ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कॉलेज में दूसरी अराजी संख्या का बोर्ड लगा दिया। आरोप है कि उन्होंने जमीन के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर उस पर अवैध निर्माण भी करवा लिया। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अवैध निर्माण के संबंध में कई बार दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बीते 10 अक्टूबर को भी अशोक दुबे को दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस दिया गया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद भूमि बैंक की जोनल अधिकारी अर्चना शर्मा ने चकेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है। गांधी ग्राम क्षेत्र के निवासियों अनिल, श्याम और रवीन्द्र ने बताया कि यह स्कूल लगभग पांच साल से बंद है। पहले यहां क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते थे। उनका अनुमान है कि विवादित होने के कारण ही स्कूल बंद किया गया था।
हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। ग्राम चारखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों को उपचार के लिए टिमरनी भेजा गया है। यह हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। टिमरनी की तरफ से हरदा की ओर जा रही कार ग्राम चारखेड़ा की पुलिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। कार पुलिया से करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। ग्रामीण अशोक गुर्जर ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद की। ग्रामीणों की सहायता से कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों की पहचान राजकुमार नागराज, राजेंद्र बिल्लोरे (पलासनेर) और अमित बिल्लोरे (हरदा) के रूप में हुई है। घायल राजेंद्र बिल्लोरे ने बताया कि वे नर्मदापुरम से हरदा लौट रहे थे। सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।
तापमान में गिरावट और शीतलहर के चलते डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दो जनवरी को जनपद के सभी विद्यालयों में शीत अवकाश घोषित कर दिया है। शुक्रवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय (सभी बोर्ड) बंद रहेंगे। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। डीएम ने इस आदेश के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि कानपुर में पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण ठंड है। जनपद की रातें लगातार दो दिन तक पूरे प्रदेश में सबसे ठंडी रही हैं। नए साल के पहले दिन एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है। मौसम विभाग ने अगले 24-48 घंटों तक ठंड और कोहरे की संभावना जताई है।
मंडला जिले के नैनपुर नगर के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार को लोगों ने एक कुत्ते के मुंह में नवजात शिशु का शव देखा। बस्ती में भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि कुत्ता मासूम के शव को अपने मुंह में दबाकर कहीं से ला रहा था। आशंका है कि किसी ने नवजात को झाड़ियों या सुनसान जगह पर फेंक दिया था, जहां से कुत्ता उसे उठा लाया। लोगों ने घटना की जानकारी नैनपुर पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है ताकि यह पता चल सके कि कुत्ता शव को किस दिशा से लेकर आया था। शिशु का कराया जाएगा DNA टेस्ट थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्चा पूरी तरह विकसित लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मौत की सही वजह जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बच्चे का डीएनए (DNA) सैंपल भी ले रही है ताकि उसके माता-पिता का सुराग लगाया जा सके। जांच में जुटी पुलिस फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इस मासूम को किसने और क्यों मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया था। पुलिस आसपास के अस्पतालों और प्रसव केंद्रों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही वार्ड के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों का पता जल्द लगा लिया जाएगा।
देवरिया के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के समीप सरकारी भूमि पर प्रस्तावित धार्मिक आयोजन ‘उर्स’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर आयोजन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, यह भूमि अब्दुल गनी शाह की मजार और कब्रिस्तान के समीप स्थित सरकारी बंजर भूमि है। जिला प्रशासन पहले से ही इस जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया में है और भूमि को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच मजार के संचालन से जुड़ी संस्था द्वारा तीन और चार जनवरी को इसी सरकारी भूमि पर ‘उर्स’ आयोजन की तैयारी की जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताते हुए सदर विधायक से शिकायत की। विधायक ने पत्र में जताई कड़ी आपत्ति शिकायत मिलने के बाद विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव गृह को भेजे पत्र में स्पष्ट किया कि विवादित और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन कानूनन अवैध है। उन्होंने लिखा कि ऐसे आयोजन से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि इस भूमि को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है और स्वर्गीय रामनगीना यादव ने इस मुद्दे पर लंबे समय तक संघर्ष किया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अवैध रूप से निर्मित संरचनाओं को हटाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अनुमति प्रक्रिया पर भी सवाल विधायक ने प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति प्रक्रिया शुरू किए जाने पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब भूमि सरकारी और विवादित है, तो ऐसे में किसी भी प्रकार की अनुमति देना संवेदनशील स्थिति को और गंभीर बना सकता है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से मामले की समीक्षा की जा रही है और उच्च स्तर से निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कानून व्यवस्था और भूमि की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
खादी प्रदर्शनी में ग्राम प्रधान सम्मान:विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को मिले टूल किट
मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में गुरुवार को ग्राम प्रधान सम्मान कार्यक्रम एवं विश्वकर्मा योजनान्तर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज, बेगमपुल स्थित प्रदर्शनी परिसर में हुआ। इसमें जनपद मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य तथा जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी दीपेंद्र कुमार (उपायुक्त) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद के ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला उद्योग केंद्र की विश्वकर्मा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। अतिथियों ने लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए स्टॉलों का भ्रमण किया और खादी व ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीदारी भी की। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित प्रदर्शनी में आएं और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। प्रदर्शनी में खादी वस्त्र, कश्मीरी शॉल, सूट, सिल्क साड़ियां, रेडीमेड गारमेंट्स, कोट-ब्लेजर, लकड़ी से निर्मित फर्नीचर, मिट्टी के बर्तन, देशी घी, नमकीन, अचार-मुरब्बा, धूपबत्ती, गोबर से बने उत्पाद, चटाई-पायदान सहित कई तरह के ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। आयोजकों ने मेरठ व मण्डल के लोगों से मेले में पहुंचकर गुणवत्ता युक्त स्वदेशी सामान खरीदने और प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की है।
श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर और तेज ठंड का कहर जारी है। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की है। इस संबंध में कलेक्टर की और से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया- अत्यधिक ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी अन्य जरूरी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की निर्धारित समय पर केंद्रों पर मौजूद रहने और सभी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सेवाओं पर कोई असर नहीं पोषण पर नहीं पड़ेगा असर इस दौरान केंद्र पर आने वाले बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। इससे बच्चों का पोषण स्तर बना रहेगा। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश की सख्त पालना करने के निर्देश दिए हैं। ठंड से बचाव के लिए यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नेता विकास तिवारी को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया है। विकास तिवारी ने झीरम घाटी जांच आयोग की कमेटी से कांग्रेस के आला नेताओं के नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर की गई। इसके बाद कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने विकास तिवारी को नोटिस भेजा है और तीन दिन के भीतर पूरे मामले में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। अब पढ़ें किस वजह से हुई कार्रवाई कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान के बाद झीरम जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग से बीजेपी नेताओं के अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता कवासी लखमा के नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। विकास तिवारी के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें पदमुक्त किया विकास तिवारी की झीरम जांच में कांग्रेस नेताओं के नार्को टेस्ट कराने की मांग के बाद पार्टी के सीनियर नेता नाराज हो गए। उनके इस बयान का पार्टी के अंदर विरोध हुआ और कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ अनुशासन भंग की कार्रवाई की मांग की। विवाद बढ़ते देख पार्टी ने विकास तिवारी को प्रवक्ता पद से हटा दिया और उन्हें नोटिस जारी किया है। अब पढ़ें पार्टी का नोटिस
मनेंद्रगढ़ साइबर सेल ने दिसंबर माह में एक विशेष अभियान चलाकर 25 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है। सभी बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सौंप दिए गए हैं। यह कार्रवाई सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में की गई। साइबर सेल टीम ने गुम हुए फोनों की लगातार खोज के लिए यह अभियान चलाया था। मोबाइल फोन वापस मिलने पर नागरिकों ने राहत व्यक्त की। गुम मोबाइल पाकर खुश हुए लोग उन्होंने बताया कि उन्हें अपने गुम हुए फोन दोबारा मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन साइबर सेल के प्रयासों से यह संभव हो पाया। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने मनेंद्रगढ़ पुलिस, साइबर सेल टीम और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत होती है।
KGMU ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को शुरुआती 24 घंटे में मुफ्त इलाज की सुविधा है। इस दौरान मरीजों को सिर्फ जांच का शुल्क अदा करना पड़ता है। अब मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान शुरुआती 24 घंटों के लिए मुफ्त जांच की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कमेटी बनी हुई है जो इसी हफ्ते बैठक करके इस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी। KGMU के प्रशासनिक अफसरों का कहना है जनवरी के आखिर तक मुफ्त जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। इससे गरीब मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं होगी। मरीजों को दवाएं भी नहीं खरीदनी पड़ती KGMU ट्रॉमा सेंटर में 400 से अधिक बेड हैं। हर दिन औसतन 200 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जाता है। इन्हें भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। मरीजों को दवाएं भी नहीं खरीदनी पड़ती हैं। अब जांच भी निशुल्क करने की तैयारी है। कमेटी के निर्णय के आधार पर होगी जांच ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि कमेटी मरीजों की संख्या, जांच पर आने वाले खर्च और दूसरे संसाधनों की जानकारी जुटा रही है। नई व्यवस्था कैसे लागू की जाए, इसका खाका तैयार किया जा रहा है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से मरीजों को यह सुविधा मुहैया कराई जा सकती है। इनकी अगुआई में कमेटी लेगी फैसला KGMU प्रशासन ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह, एडिशनल चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अमिय अग्रवाल के अलावा वित्त और आईटी विशेषज्ञों को कमेटी में शामिल किया है।
मुरादाबाद में कुछ अधिकारियों की सरपरस्ती में भू माफिया गैंग अरबों रुपए की नजूल लैंड को ठिकाने लगा चुका है। इसमें फर्जी एनओसी के इस्तेमाल के मामले भी सामने आए हैं। इन मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं होने से माफिया गैंग का दुस्साहस इतना बढ़ा है कि उसने अब बाकी पड़ी नजूल लैंड के भी एग्रीमेंट कराने शुरू कर दिए हैं। अरबों रुपए की कीमत वाली इस नजूल लैंड को ठिकाने लगाने के खेल में शहर के कुछ व्हाइट कॉलर डॉक्टर और नेता भी शामिल हैं। मुरादाबाद के अनुज सिंह ने अब इस मामले में एक चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि नजूल की संपत्तियों के भूखंडों की खरीद फरोख्त और एग्रीमेंट शासन की अनुमति के बगैर किए जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ये गंभीर मामला है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कुछ समय पहले नगर निगम द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई नजूल की एक भूमि को कुछ लोग एग्रीमेंट के जरिए स्थानीय लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। पूरा मामला जिलाधिकारी अनुज सिंह के संज्ञान में आया। इसके बाद इस नजूल लैंड को बचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।डीएम ने कहा कि, संज्ञान में आया है कि नजूल संपत्तियों के भूखंडों की खरीद फरोख्त बिना शासन की अनुमति के की जा रही है।ऐसे मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। नजूल भूमि को खरीदने वाले और बेचने वाले, दोनों के ही खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुरादाबाद में बडे़ पैमाने पर नजूल संपत्तियों पर अवैध कब्जे करने और उन्हें फर्जी एनओसी के जरिए हड़पे जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सिविल लाइंस में एक बड़ा हॉस्पिटल भी नजूल लैंड पर बन रहा है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बाद भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अभी तक इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। यहां नजूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए कोई भी प्रयास अभी तक जिला प्रशासन, नगर निगम और एमडीए की ओर से नहीं किया गया है। जांच में पता चला था कि जिस एनओसी पर हॉस्पिटल बनकर खड़ा हुआ है, वह एनओसी ही फर्जी है। यह एनओसी ओसी नजूल के रिकॉर्ड पर दर्ज ही नहीं है। बगैर विभाग की रिपोर्ट लिए एनओसी पर दस्तखत करने वाले तहसील के अधिकारियों पर भी तलवार लटक रही है। लेकिन अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं। जिससे संबंधित अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों प्रशासन नजूल लैंड पर कब्जे के मामले में आंखें मूंदे है। नजूल लैंड पर कब्जा करने वाले ऐसे भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से भू माफियाओं का दुस्साहस बढ़ा है और वो लगातार सरकारी संपत्तियों को कब्जा करके उन्हें बेचते चले जा रहे हैं। बड़ा सवाल ये है कि क्या अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर ये मुमकिन है?
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर को पूरी तरह झूठा बताया है जिसमें कहा गया था कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने कहा कि ये अफवाह है। शिक्षा निदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि इस तरह का कोई आदेश या सर्कुलर शिक्षा विभाग की ओर से कभी जारी नहीं हुआ है। इस फर्जी खबर की जांच के लिए सिविल लाइंस पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। निदेशालय के मुताबिक, 20 नवंबर 2025 को जारी किया गया सर्कुलर केवल सुप्रीम कोर्ट की रिट याचिका 'आवारा कुत्तों से घिरा शहर, बच्चे कीमत चुका रहे हैं' के निर्देशों का पालन करने के लिए था। इसका मकसद स्कूल परिसरों में सुरक्षा गार्डों की तैनाती और जरूरी इंतजामों के जरिए आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकना था। शिक्षकों को गिनती करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया था। मामला क्या है सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ऐसे वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे थे जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती करवाई जा रही है। इन दावों को शिक्षा विभाग ने मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण बताया। विभाग ने यह भी कहा कि इस तरह की गलत जानकारी फैलने पर उन्होंने 30 दिसंबर 2025 को एक प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट की थी। इसके बावजूद फर्जी खबरें और वीडियो फैलाए जाते रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें... मानहानि का केस दर्ज पुलिस में दी गई शिकायत में भारतीय न्याय संहिता, 2023 और आईटी एक्ट, 2000 की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। इनमें आपराधिक मानहानि, जालसाजी, प्रतिरूपण और गलत इलेक्ट्रॉनिक सामग्री प्रसारित करने जैसे अपराध शामिल हैं। शिक्षा निदेशालय की अपील विभाग ने मीडिया संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सामग्री को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता आधिकारिक सोर्स से जरूर जांचें। निदेशालय ने कहा है कि वह पारदर्शी शासन, छात्रों की सुरक्षा और झूठी खबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। ---------- ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्कूल, अस्पताल से आवारा कुत्ते हटाएं:जहां से पकड़ें, नसबंदी के बाद वहीं न छोड़ें; हाईवे से आवारा जानवर भी हटाएं सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड से दूर रखने के 7 नवंबर को आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगाई जाए, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें। कोर्ट ने कहा कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह पर वापस नहीं छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...
सिरसा जिले में डबवाली नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 से पार्षद अमरनाथ बागड़ी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला उपायुक्त ने उनके 10वीं कक्षा के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को प्रथम नजरिए में फर्जी घोषित किया है। इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय द्वारा हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है। यह मामला पार्षद अमरनाथ बागड़ी द्वारा चुनाव के दौरान जमा किए गए बोर्ड ऑफ स्कूल एंड टेक्निकल एजुकेशन (BSTTE), छत्तीसगढ़ के 10वीं के प्रमाण पत्र से संबंधित है। शिकायत के अनुसार, यह प्रमाण पत्र फर्जी है। वहीं, इससे पहले भी सिरसा के एक अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए थे, जिससे उसे सस्पेंड कर दिया था। ऐसे जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, उपायुक्त कार्यालय द्वारा की गई जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया कि BSTTE, बिलासपुर को दी गई अस्थायी मान्यता नियमों के विपरीत थी और जिसे 07 मार्च 2015 को पूरी तरह रद्द कर दिया गया था। अमरनाथ बागड़ी के प्रमाण पत्र पर जारी करने की तारीख 30 अगस्त 2014 अंकित है। जांच में पाया गया कि इस तिथि को उक्त बोर्ड की अस्थायी मान्यता पहले से ही निलंबित थी। पार्षद ऐसा कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने मान्यता की वैध अवधि (07.11.2012 से 11.03.2014) के दौरान परीक्षा पास की थी। उपायुक्त ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने न केवल मान्यता रद्द की, बल्कि उस अवधि की समकक्षता (Equivalency) को भी समाप्त कर दिया है। प्रमाण पत्र को फर्जी मानते हुए, हरियाणा नगर पालिका अधिनियम, 1973 की धारा 13-ए और हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियम, 1978 के नियम 21 (पी) के तहत उचित कार्रवाई के लिए मामला राज्य चुनाव आयुक्त, हरियाणा को भेज दिया गया है।
भिवानी जिले के लोहारू में कांग्रेस विधायक राजवीर फरटिया ने नववर्ष के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल और शॉल वितरित किए। उन्होंने अनाज मंडी स्थित 'प्रयास एक कोशिश' सामाजिक संगठन द्वारा संचालित 'खुशियों की दीवार' पर पहुंचकर यह सामग्री भेंट की। इस अवसर पर विधायक फरटिया ने लगभग 500 कंबल और शॉल बांटे। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। विधायक राजवीर फरटिया ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने 'प्रयास एक कोशिश' जैसे सामाजिक संगठनों की सराहना की, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचा रहे हैं। जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियां साझा करें उन्होंने बताया कि 'खुशियों की दीवार' के माध्यम से सक्षम लोग जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियां साझा कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल है। इससे पहले, विधायक राजवीर फरटिया ने अपने निवास स्थान पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने लोहारू विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न लंबित समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की। विधायक ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे बिजली, पेयजल, किसानों के फसल बीमा क्लेम, स्वास्थ्य सेवाएं और अस्पताल से जुड़ी मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया है।उन्होंने जानकारी दी कि लोहारू क्षेत्र के अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरवाने, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने और दवाइयों की व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए गए हैं। किसानों के फसल बीमा क्लेम को लेकर भी सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ताकि उन्हें समय पर उनका हक मिल सके। नववर्ष के संदेश में विधायक राजवीर फरटिया ने कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की।
विधायक कोष से सिफारिश करने के नाम पर कमीशन मांगने के आरोप में बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा के मामले में अनुशासन समिति स्टिंग ऑपरेशन की भी जांच करेगी। गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एक सवाल के जवाब में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- हमने मामले को अनुशासन समिति को सौंप दिया है। अब अनुशासन समिति इसकी समीक्षा करेगी और वस्तुस्थिति का पता लगाएगी। हमने अभी तक जो भी कार्रवाई की है, वह समाचार पत्र की खबर के आधार पर की है। समाचार में कितनी सच्चाई थी, कितनी वास्तविकता थी और कितनी कांट-छांट की गई है। किन शब्दों को छिपाया गया और किन शब्दों को बाहर निकाला गया। कौनसा पक्ष छापा गया और कौनसा नहीं छापा गया। यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। मदन राठौड़ ने कहा- मैं समाचार पत्र पर आरोप नहीं लगा रहा हूँ। लेकिन अनुशासन समिति मामले की पूरी समीक्षा करेगी। वैसे भी यह एक प्रक्रिया है। हमारे यहां कसाब जैसे व्यक्ति को भी न्याय के लिए समय दिया जाता है, तो हम भी न्याय प्रक्रिया का पूरा पालन करेंगे। BAP और बीजेपी विधायकों के कृत्य में अंतरमदन राठौड़ ने कहा कि BAP विधायक जय कृष्ण पाटीदार और विधायक रेवंतराम डांगा के मामलों में अंतर है। BAP विधायक ने किसी को ब्लैकमेल करने की नीयत से विधानसभा में प्रश्न पूछे और उनसे हटने के लिए पैसे मांगे और रंगे हाथों पकड़े भी गए। हमारे विधायक ने भी अपराध किया है, लेकिन यह स्टिंग ऑपरेशन एक नाटक था। इसमें कोई वास्तविक सिफारिश नहीं थी और ना ही कोई राशि स्वीकृत हुई थी। वास्तव में ऐसा कोई काम नहीं था जिसके लिए राशि स्वीकृत की जानी थी। यह केवल एक स्टिंग ऑपरेशन था, लेकिन हम इसमें स्वीकारोक्ति को भी अपराध मानते हैं। यह शुचिता की श्रेणी में आता है। ऐसा नहीं है कि हम हमारे विधायक को माफ कर रहे हैं। इसलिए हमने मामला अनुशासन समिति को सौंपा है। पूरा मामला क्या है?करीब 18 दिन पहले दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान के तीन विधायक विधायक निधि के काम के बदले कमीशन मांगते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसमें विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर विधायक 40% कमीशन मांग रहे हैं। इसे उजागर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने एक डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर विधायकों से संपर्क किया। ------ भास्कर स्टिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... राजस्थान- 3 विधायक कमीशन की डील करते कैमरे में कैद:कांग्रेस की अनीता ने 50,000 लिए, बीजेपी के डांगा बोले-40% दो; निर्दलीय ऋतु से 40 लाख की डील विधायक निधि में भ्रष्टाचार पर भास्कर पहली बार अब तक का सबसे बड़ा खुलासा कर रहा है। इसमें विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर विधायक 40% कमीशन ले रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
रिश्वत लेने वाले तहसील के बाबू निलंबित:सांची में जमानत को 3500 रुपए मांगे थे; कलेक्टर ने हटाया
रायसेन जिले की सांची तहसील में रिश्वत लेते हुए एक बाबू का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। सांची में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेश गीते को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह वीडियो 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें राजेश गीते जमानत के संबंध में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3500 रुपए की राशि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्हें नोट गिनते हुए भी देखा जा सकता है, जिसमें नोट देने वाला व्यक्ति 1500 रुपए और लाने की बात कह रहा है। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने इस वीडियो को अवैधानिक कार्यप्रणाली और कदाचरण के लिए दुष्प्रेरित करने वाला बताया। वीडियो सामने आते ही राजस्व प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में गीते का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) रायसेन नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि सांची तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थीं। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर राजेश गीते पर लोगों के प्रकरणों का निपटारा कराने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप थे। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकारी दफ्तरों में छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी रिश्वत ली जाती है, जिससे आमजन परेशान हैं।
यूपी दिवस 2026 की तैयारियां तेज:सीएम योगी बोले- कलाकारों को मिलेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मंच
उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को भव्य और व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर किया जाए। साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों, देश के अन्य राज्यों और विदेशों में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जहां बड़ी संख्या में प्रदेशवासी निवास करते हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनेगा यूपी दिवस का मुख्य केंद्र मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा के शिल्पग्राम समेत सभी जनपदों में उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन भव्य स्वरूप में हों। इसके साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों और विदेशों में भी प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आयोजनों में सरदार वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, वंदे मातरम् और आनंद मठ से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जाए। जनवरी के राष्ट्रीय आयोजनों को भव्य बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जनवरी को युवा दिवस, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिए। ब्लॉक से राजधानी तक मिलेगा प्रतिभाओं को मंच मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ब्लॉक, नगर और जनपद स्तर पर गायन, वादन, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। यहां से चयनित श्रेष्ठ कलाकारों को मंडल स्तर पर अवसर दिया जाए और मंडल स्तर से चुने गए उत्कृष्ट कलाकारों को लखनऊ में मुख्य समारोह में प्रस्तुति और सम्मान प्रदान किया जाए। प्रदेश की प्रतिभाओं और उपलब्धियों का होगा सम्मान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस के दौरान उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, माटी कला बोर्ड से जुड़े उद्यमियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट महिलाओं, चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाए। जनपद स्तर पर स्थानीय कलाकारों, कवियों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी मंच देने पर जोर दिया गया। संस्कृति संस्थानों की भागीदारी से आयोजन होगा और भव्य मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को जोड़ा जाए। उन्होंने कलाकारों द्वारा पारंपरिक और पुराने वाद्ययंत्रों के प्रयोग पर भी विशेष बल दिया। अन्य राज्यों और विदेशों में भी यूपी दिवस मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों और देशों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के उन नागरिकों को चिन्हित किया जाए, जिन्होंने उद्यमिता, व्यापार, इनोवेशन, शिक्षा, कला, विज्ञान और प्रशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। ऐसे तीन से पांच लोगों को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए। इन आयोजनों में वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश से जुड़े विशिष्ट जनों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए। ओडीओपी और जीआई टैग उत्पादों की होगी विशेष शोकेसिंग मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जीआई टैग उत्पादों और एक जिला-एक उत्पाद की व्यापक प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए। इस बार ‘एक जिला-एक कुजीन’ को भी विशेष रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुव्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पार्किंग, शौचालय और सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। नाविकों के पास लाइफ जैकेट अनिवार्य हों और श्रद्धालुओं से किसी प्रकार की मनमानी वसूली न की जाए। मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। नियमित जनसुनवाई और जवाबदेही तय करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि नियमित रूप से जनसुनवाई की जाए और जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फील्ड में सक्षम और योग्य अधिकारियों की तैनाती हो, राजस्व मामलों का समय सीमा में निस्तारण किया जाए और पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों की स्पष्ट जवाबदेही तय करें।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति से हुई मौतों और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की घटना के विरोध में उज्जैन में प्रदर्शन हुआ। बुधवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौराहे पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन इंदौर में हुई त्रासदी और एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कथित रूप से अमर्यादित भाषा के प्रयोग के आरोपों के बाद किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मंत्री के इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसे बड़े शहर में दूषित पानी से लोगों की जान जाना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है। युवा कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवारों को न्याय और दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे गंभीर मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन में दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष यशराज चावड़ा, हिमांशु शुक्ला, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष यश जैन, अतुल सिंह चौहान, शंकर परमार, मुकेश यादव, योगेश दायमा, जीवन परमार, अर्जुन सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष यश चौहान, अश्विन मावरी, अरशद कुरैशी, सौरभ यादव, नकुल सिसोदिया, स्वर शंकर जोशी और अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनूपपुर में नए साल के जश्न के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त है। अनूपपुर में यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तीन वाहन चालकों को पकड़ा गया और उनके वाहन जब्त कर लिए। शहर के प्रमुख चौराहों पर हुई जांच जिला यातायात पुलिस प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि सामतपुर तिराहा, रेलवे अंडर ब्रिज तिराहा, अमरकंटक तिराहा और इंदिरा तिराहा सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते तीन चालकों को पकड़ा गया। दो दिन में छह चालकों पर कार्रवाई यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने ने बताया कि पिछले दो दिनों में कुल छह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से तीन चालकों पर बुधवार को और तीन पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर वाहन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक लगाना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नववर्ष का स्वागत करें।
धार में पतंग उड़ाते समय किशोर झुलसा:दौलतनगर में 13 वर्षीय रुद्र 11 केवी लाइन की चपेट में आया
धार शहर के दौलतनगर क्षेत्र में गुरुवार शाम पतंग उड़ाते समय एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। रुद्र (13) को 11 केवी बिजली लाइन से करंट लगा, जिसके बाद उसे तत्काल महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज जारी है। घटना के समय रुद्र अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय उसके हाथ में पकड़ी लोहे की रॉड ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगने से रुद्र का संतुलन बिगड़ गया और वह पास रखे पतरे पर गिर गया, जिससे उसे चोटें आईं। रुद्र की बुआ हर्षिता ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी मां घर पर ही थीं। उन्होंने तुरंत बच्चे को संभाला और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, रुद्र की हालत स्थिर है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे 24 घंटे निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और किशोर के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
नववर्ष 2026 के स्वागत में सरगुजा जिले में भी लोगों ने खूब जाम छलकाए। सरगुजा जिले में 31 दिसंबर को शराब की बिक्री ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 31 दिसंबर को एक दिन में ही 93 लाख रुपए से अधिक की शराब बिकी। वहीं नए साल के पहले दिन भी शराब दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। दो दिनों में ही सवा करोड़ से अधिक की शराब लोग पी गए। सरगुजा जिले में आबकारी विभाग की 9 शराब दुकानें हैं। इनमें प्रीमियम दुकान भी शामिल है। नववर्ष के जश्न के लिए 31 दिसंबर 2025 को देसी और विदेशी शराब की जमकर बिक्री हुई। 31 दिसंबर को एक दिन की बिक्री 93 लाख 30 हजार 800 रुपए की हुई। यह आंकड़ा पिछले साल 2024 में 31 दिसंबर को हुई 68 लाख रुपए की बिक्री से करीब 25 लाख रुपए ज्यादा है। वहीं नववर्ष के पहले दिन भी जमकर शराब बिकी। दो दिनों में ही सरगुजा के लोग सवा करोड़ से अधिक की शराब पी गए। प्रीमियम दुकान में सबसे ज्यादा बिकी शराब अंबिकापुर शहर के गांधी चौक के पास स्थित प्रीमियम शराब दुकान में 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई। सिर्फ एक दिन में ही इस दुकान से 18.93 लाख रुपए की शराब बिकी। यह दुकान शराब बिक्री में जिले में नंबर वन रही। इस प्रीमियम दुकान में 1000 रुपए से ज्यादा कीमत वाली महंगी शराब मिलती है, इसलिए यहां सबसे ज्यादा ग्राहक आते हैं। सरगुजा जिले में इस साल शराब की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गई है। नववर्ष के पहले दिन प्रीमियम शराब दुकान के साथ ही पर्यटन स्थल मैनपाट के शराब दुकान में जमकर शराब बिकी। नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों में और पिकनिक के लिए गए थे। अवैध शराब पर विभाग की कड़ाई सरगुजा में दूसरे राज्यों की शराब भी जमकर खपाई जाती है। 31 दिसंबर को आबकारी उड़नदस्ते ने 40 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। इसके बावजूद जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब खपाए जाने की आशंका है। कोचियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब का अलग-अलग भंडारण किया जाता है, जहां तक आबकारी विभाग नहीं पहुंच पाता है।
2026 नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को महाकाल मंदिर में देशभर से रिकॉर्ड श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। पहली बार एक जनवरी को दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा 6 लाख रहा। सुबह हुई भस्म आरती में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। देशभर में भक्तों ने अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से की। इसी को लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की भस्म आरती में सुबह 4 बजे शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए। नव वर्ष 2026 के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर रौशन सिंह, प्रशासक प्रथम कौशिक, सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया, मूलचंद जूनवाल सहित अन्य अधिकारी भारी भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे से मुस्तैद रहे। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।कलेक्टर ने बताया कि रात शयन आरती तक श्रद्धालुओं की संख्या 6.12 लाख तक पहुंच गई। भीड़ को देखते हुए सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के शीघ्र दर्शन के लिए चारधाम मंदिर के समीप की गई बैरिकेडिंग, शीघ्र दर्शन काउंटर, जूता स्टैंड और अन्य प्रमुख व्यवस्था की गई थी। दर्शन के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी इंतजाम किया गया था। 19.55 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर में क्रिसमस की छुट्टी, लगातार वीकेंड और नए साल की आहट के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार मंदिर पहुंच रही थी। प्रबंधन समिति से जारी आंकड़ों के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी शुरू होने के बाद से 1 जनवरी 2026 रात 9 बजे तक 19.55 लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया।
लुधियाना में दुकान मालिक ने किराएदार पर हमला किया:बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद, CCTV फुटेज आया सामने
लुधियाना के बीआरएस नगर मार्केट में बिजली बिल और एडवांस रकम को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि दुकान मालिक ने चार-पांच युवकों के साथ मिलकर अपने किराएदार पर हमला कर दिया। यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित किराएदार राज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:15 बजे उसके मकान मालिक गुरप्रीत ने उसे बिजली के बिल को लेकर बातचीत के लिए बुलाया था। राज कुमार के अनुसार, वह बिजली बिल की राशि पहले ही दे चुका था, लेकिन सरकारी छुट्टी के कारण बिल जमा नहीं हो पाया था और रसीद नहीं मिली थी। पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट राज कुमार का यह भी कहना है कि दुकान मालिक के साथ उसका लिखित एग्रीमेंट है और दुकान लेते समय उसने 40 हजार रुपए एडवांस दिए थे। बातचीत के दौरान दुकान मालिक ने एडवांस देने से इनकार कर दिया, जबकि एग्रीमेंट से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं। इसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दुकान मालिक ने जबरन दुकान का शटर नीचे गिरा दिया, काउंटर और शीशे तोड़ दिए। इसके बाद मालिक और उसके साथ आए युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, जिसमें किराएदार को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि वह दुकान में पासपोर्ट से संबंधित काम करता है और इस हमले में उसके कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले शटर गिराया गया, फिर किराएदार ने रोकने की कोशिश की और उसके बाद दुकान मालिक व उसके साथियों ने मारपीट की। बीआरएस नगर मार्केट के प्रधान नवीन ने बताया कि जब मारपीट हुई, उस समय मैं मौके पर मौजूद नहीं था। हालांकि, बिजली बिल के लिए पैसे मेरे सामने ही दिए गए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस मामले को लेकर एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, एग्रीमेंट दस्तावेज और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुजरात के अहमदाबाद में राजस्थान के 2 युवकों की मौत हो गई। आंबावाड़ी क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर सेंटिंग प्लेट (शटरिंग) लगाते समय हादसा हुआ। चौथी मंजिल पर 3 मजदूर लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर काम कर रहे थे। अचान प्लेटफॉर्म टूटने से नीचे गिर पड़े। हादसे में 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एलिसब्रिज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान उदयपुर जिले के शांतिलाल मानत और डूंगरपुर जिले के देवीलाल भील के रूप में हुई। नंदिनी बिल्डिंग ‘हैप्पीनेस’ स्कीम में हुआ हादसाआंबावाड़ी इलाके में कल्याण ज्वेलर्स के पीछे वर्धमान डेवलपर्स की 'नंदिनी बिल्डिंग हैप्पीनेस' नामक आवासीय परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच मजदूर सेंटिंग प्लेट लगा रहे थे। इसी दौरान चौथी मंजिल पर बना मचान (प्लेटफॉर्म) अचानक टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे 3 मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उदयपुर और डूंगरपुर जिले के रहने वालेमरने वालों की पहचान उदयपुर जिले के शांतिलाल मानत और डूंगरपुर जिले के देवीलाल भील के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। साइट पर प्लास्टर का काम चल रहा थासूत्रों के अनुसार, साइट पर प्लास्टर का काम चल रहा था। ऊपर मचान बनाया गया था। तीनों मजदूर उसी पर खड़े होकर काम कर रहे थे, तभी मचान टूट गया। हादसे के बाद निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
अनूपगढ़-बीकानेर रोड़ पर गुरुवार रात 8 बजे के करीब पुरानी मंडी घड़साना में एक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो युवक पुरानी मंडी घड़साना से जालवाली जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर तोड़ा दम टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से घडसाना की सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची। तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर एसआई रामेश्वर ने बताया- नवजोत सिंह (31) निवासी गांव जालवाली और गुरप्रीत सिंह (30) निवासी गांव 2 पीएसडी बाइक पर जालवाली की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनों बाइक सवार पुरानी मंडी घडसाना पहुंचे तो उसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। पिकअप लेकर फरार ड्राइवर हादसा होने के बाद पिकअप ड्राइवरमौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। इस टक्कर में बाइक सवार नवजोत सिंह और गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घडसाना के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। इस हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि केवल सड़क दुर्घटना का क्रिमिनल केस कोर्ट में विचाराधीन (Pending Trial) होना किसी चयनित अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी देने से इनकार का आधार नहीं हो सकता। जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण की एकल पीठ ने स्पष्ट किया कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, किसी भी व्यक्ति को निर्दोष माना जाएगा। साथ ही कोर्ट ने आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी उस आदेश को रद्द कर दिया। इसके तहत चयनित अभ्यर्थी बूंदी निवासी सुरेश कुमार मीणा की नियुक्ति रोक दी गई थी। कोर्ट ने विभाग को 30 दिन में नियुक्ति देने के आदेश दिए। हादसा वर्ष 2020 का, नौकरी में चयन 2023 में हुआयाचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए एडवोकेट यशपाल खिलेरी ने कोर्ट को बताया- सुरेश कुमार मीणा का चयन 'आयुर्वेद कम्पाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती-2023' में हुआ था। उसका नाम मेरिट लिस्ट में था, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन में सामने आया कि उसके खिलाफ वर्ष 2020 का आपराधिक मामला पेंडिंग है। वकील ने तर्क दिया कि यह मामला एक सड़क दुर्घटना का था। वर्ष 2020 में आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में राधेश्याम खटीक नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके कारण सुरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 304-A के तहत मामला दर्ज हुआ था, जो अभी विचाराधीन है। विभाग की दलील: सर्कुलर रोकता है नियुक्तिआयुर्वेद विभाग ने 26 सितंबर 2025 को आदेश जारी कर सुरेश की नियुक्ति रद्द कर दी थी। विभाग ने कार्मिक विभाग के 4 दिसंबर 2019 के एक सर्कुलर का हवाला दिया था। इसमें कहा गया था कि आपराधिक मामला पेंडिंग होने पर नियुक्ति नहीं दी जा सकती। कोर्ट का तर्क: यह 'नैतिक पतन' नहीं हैकोर्ट ने फैसले में कहा- दुर्घटना का मामला 'नैतिक पतन' की श्रेणी में नहीं आता। कोर्ट ने 'अमृत पाल बनाम राजस्थान राज्य' और 'मुकेश कुमार' मामले का हवाला देते हुए कहा कि महज चार्जशीट फाइल होने या ट्रायल पेंडिंग होने से किसी को अपराधी नहीं माना जा सकता। यह संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत मिले अधिकारों का हनन है।
धार जिले की सरदारपुर तहसील के नयापुरा-भीलखेड़ी गांव से 40 युवाओं का एक दल गुरुवार को शिर्डी के लिए साइकिल यात्रा पर रवाना हुआ। यह यात्रा श्री साईं सेवा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति, भाईचारा, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देना है। यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरदास बैरागी, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, सेवादल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दलपत पाल, मोहन डामर, कैलाश मचार, मन्सुर वसुनिया और पुनमचंद वसुनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभी ने यात्रियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। श्री साईं सेवा मंडल नयापुरा-भीलखेड़ी द्वारा आयोजित इस यात्रा के आयोजकों में विजय डोडियार, विकास गणावा, विनोद डोडियार, अरुण मोहनिया, रोहित सिंगार, छोटू भूरिया, बबलू डोडियार और भीमसिंह बारिया शामिल हैं। आयोजक विजय डोडियार ने बताया कि विश्व शांति के उद्देश्य से यह यात्रा हर साल निकाली जाती है। कुल 40 यात्री शिर्डी दर्शन के लिए निकले हैं।
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में PLGA बटालियन नंबर एक के कमांडर देवा बारसे के आत्मसमर्पण करने की खबर है। बताया जा रहा है कि देवा अपने 40 साथियों के साथ तेलंगाना के मुलुगु जिला पहुंचा है। जहां उसने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। हालांकि अब तक इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। बस्तर के IG सुंदरराज पी का कहना है कि, यह पड़ोसी राज्य का मामला है। वहां की पुलिस से हम कॉर्डिनेट कर रहे हैं। फिलहाल बस्तर पुलिस के पास देवा के आत्मसमर्पण की अभी कोई खबर नहीं है। दरअसल, 18 नवंबर को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा का आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सितारामा राजू जिले में एनकाउंटर हो गया था। हिड़मा के एनकाउंटर के बाद बस्तर में नक्सल संगठन टूट गया है। क्योंकि हिड़मा ही एक ऐसी कड़ी था जो माओवाद संगठन और बस्तर को जोड़े रखा था। हिड़मा और बारसे देवा दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे हिड़मा पूवर्ती गांव का रहने वाला था। वहीं बारसे देवा भी सुकमा जिले के पूवर्ती गांव का रहने वाला है। करीब 2 साल पहले जब हिड़मा को सेंट्रल कमेटी में शामिल किया गया तो उसने ही बारसे देवा को PLGA बटालियन नंबर 1 का कमांडर बनाया था। देवा के साथ बड़ी संख्या में नक्सली थे। लेकिन अब पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद से बटालियन भी लगभग टूट गई है। 3 जिलों में बटालियन का ज्यादा प्रभाव नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 को नक्सल संगठन की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों में बटालियन का ज्यादा प्रभाव रहा है। हालांकि, अब फोर्स ने इस टीम को काफी बैकफुट कर दिया है। इस टीम में AK-47, इंसास, SLR, स्नाइपर गन जैसे हथियारों से लैस सैकड़ों नक्सली थे। टेकलगुडेम, बुरकापाल, मिनपा, ताड़मेटला, टहकवाड़ा में नक्सलियों की इसी टीम ने बड़े हमले किए थे। जिसमें सैकड़ों जवानों की शहादत हुई है। हालांकि, अब ये टीम भी कमजोर हो गई है। अब देवा सरेंडर करना चाह रहा है। जानकारी ये भी है कि किसी माध्यम से उसने अपना संदेश बाहर भी भिजवाया है। देवा सरेंडर करता है तो उसकी बटालियन टूट जाएगी। इसका नेतृत्व करने वाला कोई नक्सली नहीं रहेगा। गृह मंत्री ने मां से की थी मुलाकात दरअसल, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा कुछ दिन पहले पूवर्ती गांव गए थे। वहां उन्होंने देवा और हिड़मा इन दोनों की मां से मुलाकात की थी। इनके माध्यम से उनसे सरेंडर करने की अपील की थी। वहीं हिड़मा नहीं माना और आंध्र प्रदेश के जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पत्नी राजे समेत 6 साथियों के साथ मारा गया। जिसके बाद अब देवा बारसे छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने की कोशिश कर रहा है। 15 में से 7 एरिया कमेटी बची, डिवीजन भी खत्म बस्तर IG सुंदरराज पी के मुताबिक बस्तर में नक्सलियों की कुल 7 डिवीजन और 15 एरिया कमेटी सक्रिय थी। माड़ डिवीजन, केशकाल और दरभा डिवीजन में नक्सली लगभग खत्म हो गए हैं। पश्चिम बस्तर डिवीजन में कुछ नक्सली हैं। लेकिन अब 7 एरिया कमेटी में कुछ छिटपुट नक्सली ही बचे हैं। दंडकारण्य इलाके में महज 120 से 150 सशस्त्र नक्सली ही सक्रिय हैं। ये नक्सली खत्म हुए तो नक्सलवाद लगभग खत्म हो जाएगा। .................................................. नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... बस्तर में नक्सल संगठन का नेतृत्व लगभग खत्म: देवा-पापाराव समेत कुछ ही लीडर बचे; डेढ़ साल में 13 से ज्यादा टॉप नक्सलियों का एनकाउंटर छत्तीसगढ़ का बस्तर पिछले 40 सालों से नक्सलियों के आतंक का गढ़ रहा है। हिड़मा, बसवाराजू जैसे टॉप लीडर्स के मारे जाने के बाद बस्तर से नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। पिछले डेढ़ सालों में जवानों ने करीब 13 से ज्यादा टॉप लीडर्स का एनकाउंटर किया है। पढ़ें पूरी खबर...
250 लोगों को 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो दिलाने, क्रिप्टो करेंसी और सोशल मीडिया में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। इन आरोपियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया- आरोपी रजनीश कुमार (37) निवासी रुड़की हरिद्वार को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। वह फर्जी वेबसाइट, डिजिटल करेंसी और मोबाइल एप तैयार कर ठगी के नेटवर्क को तकनीकी आधार उपलब्ध करा रहा था। वहीं मुख्य आरोपी ने जोधपुर के भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का दिया था झांसाजांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिन्स सैनी ने रजनीश कुमार की मदद से harvestusdt.com नामक वेबसाइट बनवाई। 250 रुपए में आईडी बनाकर करीब 82 हजार लोगों को जोड़ा गया और लगभग 2 करोड़ रुपए एकत्र कर लिए। इसके बाद 'हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनाकर स्कॉर्पियो व फॉरच्यूनर गाड़ियां कम दाम पर देने जैसी लुभावनी योजनाओं का सोशल मीडिया पर प्रचार किया। आरोपियों ने 5 लाख 90 हजार रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया से किया। भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 4.92 करोड़ रुपए लिएपुलिस के अनुसार- बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी ने झूठी व लुभावनी योजनाओं से लोगों को प्रलोभन दिया। आरोपी ने डिजीटल करेंसी 'एचवीटी' में 2360 रुपए प्रति आईडी के हिसाब से लगभग 336 ट्रांजैक्शन से 2 करोड़ 20 लाख 89 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। वहीं उसके पास से 71.54 लाख रुपए 2 बैंक खातों सहित कुल 4 करोड़ 92 लाख 44 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त किए। आरोपियों ने ठगी की रकम का इस्तेमाल निजी विलासिता, वाहन खरीद और अन्य कार्यों में किया। मामले में पहले ही मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जा चुका है। रजनीश कुमार को न्यायालय में पेश कर 3 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। ठगी की रकम, क्रिप्टो/डिजिटल करेंसी और अन्य सहयोगियों के संबंध में अग्रिम जांच जारी है। यह खबर भी पढ़ें... 6 लाख में स्कॉर्पियो का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा:12वीं फेल बदमाश को एसओजी ने दबोचा, स्टूडेंट्स समेत कई लोगों से 50 करोड़ ठगे राजस्थान एसओजी ने लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश और उसके दो साथियों को 21 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल ने फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग समय पर लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। हाल ही में आरोपी ने 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा है। SOG ने आरोपी को फरार होने से पहले दबोच लिया। अब उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें) 6 लाख में स्कॉर्पियो देने का झांसा…खाते में ढाई लाख:कहता- मेरी अनंत अंबानी जैसी शादी होगी, दावा- फेसबुक, इंस्टाग्राम से अच्छा ऐप बनाया भोपालगढ़ के धोरू गांव का रहने वाला प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल। वह खुद को एक बड़ी कंपनी का सीईओ बताता था। रविवार को राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने प्रिंस और उसके दो सहयोगियों ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से 55 करोड़ की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच की तो लोगों को 250 स्कॉर्पियो बांटने का दावा करने वाले प्रिंस के बैंक अकाउंट में महज ढाई लाख रुपए ही मिले। (पूरी खबर पढ़ें)
शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल सुपेला और नेहरू नगर क्षेत्र में लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिल सकती है। भिलाई में तीन नए फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह प्रस्ताव विधायक रिकेश सेन ने भेजा था। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने सहमति दे दी है। इसके बाद प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। अब जल्द ही फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए तीन नए फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है। पहला फ्लाईओवर सुपेला के गदा चौक से टाउनशिप के जेपी चौक तक बनाया जाएगा। दूसरा फ्लाईओवर सुपेला थाना से गुरुद्वारे तक बनेगा। वहीं तीसरा फ्लाईओवर टाउनशिप को जोड़ते हुए केपीएस नेहरू नगर चौक तक प्रस्तावित है। इन फ्लाईओवरों के निर्माण से सुपेला संडे मार्केट और नेहरू नगर चौक पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव पर मिली सहमतिवैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और नेहरू नगर चौक से अग्रसेन चौक तक ओवरब्रिज की आवश्यकता को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखा था। पत्र में बताया गया था कि खुर्सीपार, पावर हाउस और सुपेला में ओवरब्रिज बनने के बाद ट्रैफिक जाम में कमी आई है, लेकिन नेहरू नगर चौक पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण शाम 6 से रात 10 बजे तक भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। संडे मार्केट में बनती है जाम की स्थिति सुपेला का संडे मार्केट लगातार विवादों में रहा है। कई बार यहां से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है, लेकिन उसके बाद भी जाम से अब तक निजात नहीं मिल सकी है। ऐसे में इस जाम को देखते हुए गदा चौक से लेकर सेक्टर-6 जेपी चौक तक फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव पर सहमति मिली है।
गोरखपुर में नए साल के पहले दिन श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। साल की शुरुआत लोगों ने अपने आसपास के मंदिरों में पूजा-पाठ कर की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। लोगों ने भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए नए साल का स्वागत किया। पहले देखिए 3 तस्वीरें... सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में मत्था टेककर नए साल की शुरुआत की। पूरे दिन मंदिर परिसर में लोगों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालु परिवार और मित्रों के साथ पहुंचकर दर्शन-पूजन करते नजर आए। गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे खिचड़ी मेले ने इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया। दर्शन के बाद लोग मेले का आनंद लेते दिखे, जहां खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। झूले, खिलौने और खाने-पीने की दुकानों पर भीड़ बनी रही। वहीं शहर के गोलघर स्थित काली मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने मां काली की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके अलावा कुसमी जंगल के बीच स्थित प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर में भी नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंची। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक लगातार जारी रहा। प्राकृतिक वातावरण के बीच स्थित इस मंदिर में भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ किया।
रायसेन में बाइक भिड़ीं, दो लोगों की मौत:दो घायल में से एक भोपाल रेफर; नया साल मनाने घर से निकले थे
रायसेन के सांची रोड खानपुरा पर गुरुवार शाम करीब 6 दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद घायल और मृतक सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस पहुंचने में देरी हुई, जिसके बाद उन्होंने निजी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और एक मृतक को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में सर्जन डॉ. अभिषेक सागर ने घायलों की जांच की और दो लोगों की मौत की पुष्टि की। हादसे की 5 तस्वीरें देखिए एक घायल को भोपाल रेफर डॉ अभिषेक सागर ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य घायल थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मृतकों में प्रवीण वर्मा उर्फ छुट्टन 40 साल पटेल नगर निवासी वार्ड 11 और सुदीप अहिरवार 38 साल टीलाखेड़ी विदिशा निवासी शामिल हैं। घायलों की पहचान राजीव धाकड़ और गोविंद रजक के रूप में हुई है। राजीव धाकड़ को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, जबकि गोविंद रजक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी युवक नया साल मनाने घर से निकले थे।
करनाल जिले में पुलिस प्रशासन को नया नेतृत्व मिल गया है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने वीरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण के दौरान जिले में तैनात सभी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जिले की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने से जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि प्रदेश के युवा पढ़े -लिखे शिक्षित लोगों और खिलाड़ियों का अपना रोल मॉडल बनाए और बदमाशों के किसी भी तरह के बहकावे में न आए और गलत रास्ता अख्तियार न करें। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी, रोहतक सहित कई जिलों में दे चुके सेवाएं नरेंद्र बिजारणिया वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे पुलिस अधीक्षक रोहतक सहित विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासनिक अनुभव और फील्ड में कार्यशैली के चलते उन्हें एक सख्त लेकिन जन-संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाना जाता है। कार्यभार संभालने के मौके पर एएसपी कांची सिंगल, प्रशिक्षणाधीन आईपीएस दीपिका अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक शहर राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कानून-व्यवस्था और अपराध रोकथाम को बताया मुख्य उद्देश्य कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि करनाल पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे, अवैध कारोबार और ट्रैफिक पर रहेगी सख्त नजर उन्होंने कहा कि करनाल पुलिस अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखने, आपराधिक वारदातों का शीघ्र खुलासा करने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और अन्य अवैध कारोबार पर भी सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। इसके साथ ही आमजन की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व एसपी की नीतियों को आगे बढ़ाने की बात पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि पूर्व एसपी गंगाराम पूनिया द्वारा अपनाई गई सफल नीतियों और कार्यप्रणालियों को आगे जारी रखा जाएगा। आवश्यक सुधार कर जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उनका लक्ष्य अपराध नियंत्रण, जन-सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार लाना है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का 19 फरवरी से आयोजन होगा। 28 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में 56 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए परिषद की ओर से केंद्र निर्धारण किया जा रहा है। लगभग 250 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए जाएंगे। परिषद के अनुसार परीक्षा में प्रदेश भर के 1102 संस्कृत विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। इसमें कक्षा 10 (पूर्व मध्यमा द्वितीय) के 21906, कक्षा 11 (उत्तर मध्यमा प्रथम) के 19751, कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय) के 14145 और डिप्लोमा के 556 कुल 56358 छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परिषद की ओर से जारी किया गया शेड्यूल परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत का पेपर होगा। इस दिन परीक्षा में सर्वाधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सभी विद्यालयों को भेजकर इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय में बनेगा कंट्रोल रूम उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा की पार्क रोड स्थित मुख्यालय से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए मुख्यालय पर कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV होना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा केंद्र में डबल लॉक अलमारी में पेपर-कॉपी रखवाए जाएंगे। वहीं कड़ी सुरक्षा में पेपर निकालकर वितरित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर बिजली और इंटरनेट की निर्बाध व्यवस्था होगी।
नए साल के दिन शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ कस्बे में श्रद्धा से दर्शन कर लौट रही महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धाय महादेव मंदिर से घर लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर से लौटते वक्त झपटा मंगलसूत्रग्राम आसपुर निवासी जूली लोधी पत्नी लोकपाल लोधी नए साल के अवसर पर धाय महादेव मंदिर दर्शन के लिए आई थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह दर्शन कर वापस लौट रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके गले से एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। मौके से फरार हुए बदमाशवारदात के बाद दोनों आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बदमाश आसानी से भाग निकले। हालांकि महिला ने चांदी के आभूषण भी पहन रखे थे, लेकिन बदमाशों ने केवल मंगलसूत्र को ही निशाना बनाया। CCTV फुटेज बना अहम सबूतघटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश बाइक सहित साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस जांच में जुटीघटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को सूचना दी, जिसके बाद दोनों खोड़ चौकी पहुंचे और लूट की शिकायत दर्ज कराई। खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। श्रद्धालुओं में दहशतनए साल के दिन मंदिर क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। लोगों ने मंदिर और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गुरुवार शाम जबलपुर-भोपाल रोड पर हुए हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जबलपुर से रहली जा रहा था परिवार जानकारी के अनुसार जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी प्रदीप पाठक (70) अपनी पत्नी अलका पाठक (65) और बेटे प्रमोद के साथ कार से जबलपुर से रहली जा रहे थे। इस दौरान तेंदूखेड़ा से आगे नागबाबा के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पति-पत्नी वाहन के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लाेगों ने पहुंचाया अस्पताल घटना के समय पास ही नए साल का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने हादसा देखा। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दंपति को बाहर निकाला और तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तोड़ा दम, बेटा रेफर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रदीप पाठक और अलका पाठक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
टीकमगढ़ शहर के स्टेट बैंक चौराहे पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला। यहां नशे में धुत कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। बीच सड़क पर हो रही इस लड़ाई को देखकर चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। टीकमगढ़ शहर में इन दिनों आपसी विवाद और मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही शहनाई गार्डन के पास लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे और अब स्टेट बैंक चौराहे पर सरेआम मारपीट की यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। तमाशबीन बने रहे लोग, पुलिस तक पहुंचा मामला हैरानी की बात यह रही कि जब युवक को पीटा जा रहा था, तब वहां मौजूद लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे, किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। वीडियो से होगी हमलावरों की पहचान पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
झुंझुनूं जिले के ग्राम किशोरपुरा निवासी और राजस्थान पुलिस के अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को राजस्थान सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। वे अब राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए प्रमोट हुए है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग (ग्रुप-1) द्वारा 31 दिसंबर को जारी की गई आधिकारिक सूची के अनुसार, रविन्द्र प्रताप सिंह डारा को इंस्पेक्टर से डीवाईएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। वर्तमान में वे जयपुर स्थित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जहां वे संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राज्यपाल सम्मानित कर चुके रविन्द्र प्रताप सिंह डारा की बेहतरीन सेवाओं के लिए उन्हें वर्ष 2011 में राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। पुलिस सेवा में अदम्य साहस और विशिष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'राष्ट्रपति पुलिस मेडल' (President’s Police Medal) से नवाजा गया। रविन्द्र प्रताप सिंह का परिवार क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। वे स्व. सुल्तान सिंह डारा (पूर्व उपजिला खेल अधिकारी) एवं भगवती डारा (पूर्व पार्षद) के पुत्र हैं। साथ ही, वे झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा के छोटे भाई हैं। सहीराम धायल (पूर्व महाप्रबंधक, NHAI), रामकुमार सिहाग (पूर्व तहसीलदार), धर्मपाल डारा एवं दयाराम पूनियाँ, सुरेश कुमार मील (सीनियर नर्सिंग अधिकारी) और बंधे बॉयज ग्रुप के समस्त सदस्य ने खुशी जाहिर की है।
हिसार के राजीव नगर क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के बंद मकान से आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 क्वार्टर चौकी पुलिस ने शिव नगर निवासी दीपक और राम नगर टोहाना निवासी देव को पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव नगर, हिसार निवासी सुरेश कुमार ने 12 क्वार्टर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को उनकी माता के निधन के कारण पूरा परिवार गांव गया हुआ था और मकान बंद था। पड़ोसियों ने ताला टूटा देख दी थी जानकारी 26 दिसंबर 2025 की रात को उनके घर में चोरी हुई। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर इसकी सूचना दी। घर लौटने पर सुरेश कुमार ने पाया कि अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर थाना HTM हिसार में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्धों की पहचान की और दीपक तथा देव को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
कोटा में कल से तीन दिवसीय हाड़ौती ट्रैवल मार्ट शुरू होगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा 2 से 4 जनवरी तक आयोजित हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन समारोह शुक्रवार शाम 5 बजे चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर होगा। उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। उद्घाटन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 150 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही आतिशबाजी भी होगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन, 3 जनवरी शनिवार को आर्ट हिल, सिटी पार्क में देश भर के टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी (B2B) मीटिंग की जाएगी। हाड़ौती को पर्यटन स्थलों की सूची में कैसे शामिल किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान टूर ऑपरेटरों को यहां के पर्यटन स्थलों का दौरा भी कराया जाएगा। 4 जनवरी, रविवार को टूर ऑपरेटरों के साथ बी2बी मीटिंग और पर्यटन स्थलों के दौरे के बाद शाम 5 बजे सिटी पार्क स्थित आर्ट हिल के एमपी थिएटर में समापन समारोह और अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
मंदसौर में चाइना डोर से एक पक्षी की मौत:प्रतिबंध के बावजूद बिक्री जारी, सख्त कार्रवाई की मांग
मंदसौर शहर में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीस मांझे (डोर) की बिक्री और उपयोग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नई आबादी क्षेत्र का है, जहां चाइनीस डोर में उलझने से एक पक्षी की दर्दनाक मौत हो गई। उड़ान के दौरान मांझे में फंसा पक्षी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान भरते समय पक्षी अचानक चाइनीस मांझे में उलझ गया। डोर से उसके पंख और शरीर पर गहरे जख्म हो गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पक्षी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले चौधरी कॉलोनी स्थित बीमा अस्पताल की छत पर एक उल्लू चाइनीस डोर में बुरी तरह फंसा मिला था। मांझा उसके पंख में इस कदर उलझा था कि वह उड़ने में असमर्थ हो गया। नगर पालिका ने किया रेस्क्यू सूचना मिलने पर नगर पालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उल्लू के पंख से चाइनीस डोर निकाली। रेस्क्यू के बाद घायल उल्लू को उपचार के लिए वन विभाग कार्यालय भेजा गया, जहां उसका इलाज किया गया। अवैध बिक्री जारी, पुलिस की कार्रवाई नाकाफी शहर में चाइनीस मांझे की अवैध खरीद-फरोख्त की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा बीते कुछ दिनों में इस संबंध में तीन कार्रवाइयां भी की गई हैं, लेकिन इसके बावजूद घटनाओं पर प्रभावी रोक नहीं लग पाई है। आम नागरिकों के लिए भी जानलेवा चाइनीस डोर केवल पक्षियों और जानवरों के लिए ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी घातक साबित हो रही है। कुछ दिन पहले संजीत नाका ओवरब्रिज पर दो लोग चाइनीस डोर की चपेट में आकर घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहरवासियों में आक्रोश लगातार हो रही घटनाओं से शहरवासी और सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं। उन्होंने प्रशासन से चाइनीस मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि नियमित जांच अभियान नहीं चलाए गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में हादसों की संख्या और बढ़ सकती है।
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नए बस स्टैंड पर एक घायल उल्लू मिला। स्थानीय लोगों ने इसे फल के ठेले पर देखा और तत्काल वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर उल्लू का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे प्राथमिक उपचार दिया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि उल्लू के दाहिने पैर में चोट के निशान थे, जिससे वह उड़ने में असमर्थ था। प्रारंभिक उपचार के बाद, उल्लू को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहां उसके स्वस्थ होने तक देखभाल की जाएगी। स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। तंत्र-मंत्र के लिए करते हैं उल्लू का इस्तेमाल सारथी ने यह भी बताया कि इस प्रजाति के उल्लुओं का उपयोग अक्सर तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जुड़े अनुष्ठानों में किया जाता है। समय रहते लोगों की नजर पड़ने और स्नेक कैचर टीम को सूचना मिलने से उल्लू को गलत हाथों में पड़ने से बचाया जा सका और उसका इलाज संभव हो पाया। रेस्क्यू के दौरान जितेंद्र सारथी ने उल्लू के पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, उल्लू खेतों और बस्तियों में चूहों की संख्या को नियंत्रित कर फसलों की रक्षा करता है। यह प्राकृतिक संतुलन का महत्वपूर्ण प्रहरी है। उल्लू को नुकसान पहुंचाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी घायल या भटके हुए वन्यजीव को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम के हेल्पलाइन नंबर 8817534455 या 7999622151 पर सूचना दें।
उदयपुर में बहस के बाद गुस्से में पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान बच्चों ने मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनकी नहीं सुनी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। मामला उदयपुर के उंडीथल गांव का है। बहस के बाद पीट-पीटकर मार डालाथानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया- आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया ने गुरुवार को शाम करीब 5 बजे का अपनी पत्नी सीता कालबेलिया (31) की हत्या कर दी। दोनों के 9 बच्चे हैं। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इससे नाराज पति ने बेरहमी से पत्नी की पिटाई कर दी। आरोपी ने पत्नी के साथ लात-घूंसों से बेहरमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बच्चों ने बीच-बचाव करने प्रयास किया, लेकिन आरोपी मारपीट करता रहा। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीहर पक्ष ने दर्ज कराया हत्या का मामलाथानाधिकारी ने बताया- हत्या की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर धोली घाटी गांव से मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया- आरोपी पति को गिरफ्तारी करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो उसकी तलाश कर रही है। आरोपी शैतान नाथ उंडीथल गांव में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। इनपुट: गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा
हरियाणा के डबवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर लोन के नाम पर करीब 1.50 करोड़ रुपए की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मोहाली स्थित कंपनी CNH Industrial Capital (India) Pvt. Ltd. के साथ यह ठगी खुद कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की। पुलिस ने मामले में रिलेशनशिप मैनेजर समेत तीन आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के अधिकृत डीलर से 29 ट्रैक्टर लोन पर निकलवाए। बाद में ये ट्रैक्टर न तो संबंधित खरीदारों को मिले और न ही उनकी कोई जानकारी सामने आई। जब लोन की किश्तें टूटने लगीं, तब कंपनी को पूरे मामले की भनक लगी। इस मामले में CNH Industrial Capital के कलेक्शन स्टेट हेड जसवीर यादव (निवासी हिसार) की शिकायत पर डबवाली शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायत की जांच पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई थी। किस्त टूटने पर खुला घोटाले का राज लोन की किश्त डिफॉल्ट होने के बाद कंपनी के अधिकारी जब बताए गए खरीदारों के पते पर पहुंचे तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ—कई लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी ट्रैक्टर खरीदा ही नहीं जबकि कुछ पते फर्जी निकले, वहां कोई मौजूद नहीं मिला। कई मामलों में सिर्फ आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया था। ये हैं नामजद आरोपी पुलिस द्वारा दर्ज FIR में जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें सूर्य प्रकाश निवासी गांव रिसालियाखेड़ा कंपनी का रिलेशनशिप मैनेजर है। कुलदीप सिंह निवासी ढाणी राम सिंह, ऐलनाबाद, सह-आरोपी, वीरेंद्र उर्फ डायमंड, गांव जोधकां सह-आरोपी है। 31 जुलाई 2023 से 23 मई 2024 के बीच हुआ फर्जीवाड़ा जांच में सामने आया है कि 31 जुलाई 2023 से 23 मई 2024 के बीच आरोपियों ने डबवाली के सिरसा रोड स्थित न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एजेंसी (सिद्धू ट्रेडिंग कंपनी) से 29 ट्रैक्टर निकलवाए। एजेंसी मालिक इंद्रजीत सिंह सिद्धू (निवासी गांव महुआना, जिला श्री मुक्तसर साहिब) को भी जांच में शामिल किया गया है। छोटा लोन दिलाने का झांसा, आधार-पैन का दुरुपयोग आरोप है कि आरोपियों ने ग्रामीणों को छोटा-मोटा लोन दिलाने का झांसा दिया और उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल कर ट्रैक्टर लोन पास करवाया। बाद में ट्रैक्टर गायब कर दिए गए। असली लोगों को कर्ज का पता तक नहीं चला। कंपनी को करीब 1.50 करोड़ का नुकसान हुआ। ऐलनाबाद में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज है। कंपनी के स्टेट हेड के अनुसार, ऐलनाबाद में भी इसी तरह का एक और मामला दर्ज है। 20 मई 2025 को ऐलनाबाद थाने में इस तरह की ठगी का केस दर्ज हो चुका है, जो फिलहाल विचाराधीन है। डबवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और ट्रैक्टरों की लोकेशन को खंगाला जा रहा है। जल्द ही और नाम सामने आने व गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
ग्वालियर में नए साल के जश्न के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद ड्रिंक एंड ड्राइव के 16 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने 31 दिसंबर की रात को इन मामलों में कार्रवाई की, जिसका उद्देश्य दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं को रोकना था। एसएसपी धर्मवीर सिंह की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत यातायात पुलिस ने यह अभियान चलाया। पुलिस की तीन दिवसीय मशक्कत के परिणामस्वरूप नए साल पर कोई बड़ी दुर्घटना या आपराधिक वारदात दर्ज नहीं हुई। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोका। कई मामलों में, नशे में धुत चालकों को उनके वाहनों से उतारकर सुरक्षित घर भी पहुंचाया गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पहले ही निर्देश दिए थे कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में रात थाने में गुजर सकती है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। तीनों यातायात थानों की पुलिस ने इस पर कड़ी नजर रखी। गोला का मंदिर यातायात थाने ने 7, झांसी रोड यातायात थाने ने 5 और कंपू यातायात थाने ने 1 व अन्य 3 मामले दर्ज किए। गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने एक घटना का जिक्र किया। यूनीपेच फैक्ट्री के पास पटरी रोड पर टाटा 407 का चालक अत्यधिक नशे की हालत में मिला। उसे समझाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अंततः पुलिस ने उसे वाहन छोड़ने के लिए राजी किया और ऑटो से उसके हजीरा संजय नगर स्थित घर पहुंचाया। यातायात एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के कुल 16 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत प्रकरण बनाए गए हैं। इन मामलों को कोर्ट में भेजा जाएगा, जहां चालकों को जुर्माना भरना होगा। धारा 185 के तहत न्यूनतम 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाता है, जो अधिक भी हो सकता है।
दमोह जिले के सिंगौरगढ़ में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों को इस बार नियमों के चलते निराश होना पड़ा। सिंगौरगढ़ अब रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का हिस्सा बन गया है, जिसकी वजह से सुरक्षा के नए नियम लागू कर दिए गए हैं। इन नियमों के तहत अब जंगल के अंदर पैदल जाने या बाइक से घूमने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस बदलाव की वजह से नए साल के पहले दिन यहां वह रौनक देखने को नहीं मिली जो हर साल रहती थी। महंगी टिकट और चार पहिया की शर्त से बिगड़ा मजा टाइगर रिजर्व के नए नियमों के मुताबिक अब केवल चार पहिया वाहनों को ही अंदर जाने की इजाजत है। इसके लिए शासन ने 1500 रुपए का शुल्क तय किया है। पर्यटकों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए इतना किराया देना मुश्किल साबित हो रहा है। यही वजह रही कि गुरुवार को दोपहर तक इलाका काफी सूना नजर आया और शाम को भी सैलानियों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत कम रही। भैंसा घाट से सेल्फी लेकर लौटे लोग खूबसूरत वादियों, झरनों और वॉच टावर का दीदार करने आए कई लोग बिना अंदर जाए ही वापस लौट गए। कई सैलानियों ने अंदर जाने के बजाय भैंसा घाट की पहाड़ी के पास ही सेल्फी ली और वहीं से घर की राह पकड़ ली। जहां हर साल हजारों की भीड़ उमड़ती थी, वहां इस बार संख्या सैकड़ों में ही सिमट कर रह गई। पर्यटकों का कहना है कि नियमों और ज्यादा किराए ने उनके घूमने का मजा किरकिरा कर दिया है। डिप्टी रेंजर ने दी नियमों की जानकारी इस मामले में डिप्टी रेंजर लइक खान ने बताया कि 1500 रुपए का टिकट शासन की ओर से तय किया गया है। उन्होंने माना कि यह किराया लोगों के लिए थोड़ा ज्यादा है। साथ ही सुरक्षा कारणों से अब दोपहिया वाहनों और पैदल जाने वालों को अनुमति नहीं दी जा रही है। इन्हीं कड़े नियमों के चलते सैलानी पहुंचे तो जरूर हैं, लेकिन उनकी संख्या पिछले सालों की तुलना में काफी कम रही है।
पानीपत में सीआईए वन पुलिस ने एक एक्टिवा सवार युवक से 15 हजार रुपए छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जींद के कारखाना गांव निवासी सौरभ के रूप में हुई है, जिसे सफीदों से पकड़ा गया। हाली कॉलोनी निवासी शाहबाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 27 अगस्त की देर शाम वह अपनी रोशन फार्मा की कलेक्शन के 15 हजार रुपए लेकर एक्टिवा से लौट रहा था। सेंट मैरी स्कूल के पास पहुंचने पर पीछे से एक प्लेटिना बाइक पर सवार तीन लड़कों ने उसकी एक्टिवा के आगे बाइक अड़ा दी और उससे पैसे छीनकर सौंधापुर गांव की तरफ फरार हो गए। इस संबंध में थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत दर्ज की गई थी। सीआईए 1 के प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए बुधवार शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी सौरभ पुत्र जसमत को सफीदों से गिरफ्तार किया गया। वारदात में चोरी की बाइक का उपयोग किया पूछताछ में आरोपी सौरभ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि 27 अगस्त को वारदात से पहले उन्होंने सौंधापुर गांव में पार्क के बाहर खड़ी एक प्लेटिना बाइक चोरी की थी। इसी बाइक का इस्तेमाल कर उन्होंने नकदी छीनी और बाद में बाइक को वहीं छोड़ दिया था। आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह और उसके फरार दोनों साथी नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए ही उन्होंने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। सौरभ ने यह भी बताया कि छीनी गई नकदी में से उसने अपने हिस्से के 5 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं। आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के बाद आरोपी सौरभ को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अन्य दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोरबा में नव वर्ष 2026 का आगमन भक्तिमय माहौल में हुआ। 31 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि तक जश्न में डूबे रहने के बाद, 1 जनवरी की सुबह लोगों ने मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नए साल की शुरुआत की। तापमान कम होने के बावजूद, कोरबा क्षेत्र के नागरिक हसदेव तट स्थित मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। यहां देवी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। लोगों ने पूजा-अर्चना कर वर्ष 2026 के सुखमय बीतने की कामना की। नव वर्ष पर मंदिर में भक्तों की भीड़ मंदिर के प्रबंधक मयंक पांडे ने बताया कि नव वर्ष के उत्साह को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर के पट समय पर खोल दिए गए थे। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर ओवरब्रिज के नीचे तक भक्तों की भीड़ थी, जहां लोग कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जिले के अन्य आस्था स्थलों पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर, एसईसीएल स्थित शिव मंदिर और हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर सहित छोटे-बड़े सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु जुटे रहे। बड़े-बुजुर्ग और बच्चे नारियल, अगरबत्ती, लड्डू और फल लेकर दर्शन करने पहुंचे थे। नए साल में सुख-समृद्धि की कामना दीपका निवासी विनय जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी वे सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा-पाठ कर अच्छे दिनों की कामना की। उन्होंने कहा कि सुबह से ही मंदिरों में भीड़ थी और वे भी कतार में लगे हुए थे। वहीं, मंदिर के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहती है, जिससे फूल-माला, नारियल और अगरबत्ती की बिक्री काफी अच्छी होती है। उन्हें भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है।
जबलपुर पुलिस ने मोनू झारिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 29 दिसंबर की रात की है, जब मांडवा बस्ती निवासी मोनू झारिया अपने एक दोस्त से मिलने कांचघर पहुंचा था। इसी दौरान आर्यन अपने तीन साथियों के साथ वहां आया और मोनू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच के साथ सिविल लाइन, बेलबाग, ओमती और घमापुर थाना पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही। गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे अपने परिजनों से मिलने के बाद जबलपुर छोड़ने की फिराक में थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का मास्टरमाइंड आर्यन था, जिसने तीन महीने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। दशहरा में हुआ था विवाद रामपुर मांडवा बस्ती में रहने वाला मोनू झारिया दशहरा के समय अपने दोस्तों से मिलने के लिए आया था। उसी दौरान गरबा में दोनों को धक्का लगने को लेकर विवाद हो गया था। अचानक मोनू झारिया ने चाकू निकाला और आर्यन पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मोनू वहां से फरार हो गया। घायल आर्यन का कई दिनों तक इलाज चला। घमापुर थाना पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे धारा 307 में जेल भेज दिया। 10 दिन पहले ही मोनू जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। दोस्त से मिलने पहुंचा था मोनू, घेरकर कर दी बेरहमी से हत्या मृतक मोनू झारिया का दोस्त आशीष बघेल कांचघर क्षेत्र में चाट की दुकान लगाता है। 29 दिसंबर की रात मोनू उससे मिलने वहां पहुंचा और ठेले के पास खड़े होकर पानीपुरी खा रहा था। इसी दौरान आर्यन का दोस्त तुषार वहां से गुजर रहा था। उसने मोनू को पहचान लिया और तुरंत आर्यन को फोन कर सूचना दी कि उसका दुश्मन आशीष के ठेले पर खड़ा है। जानकारी मिलते ही आर्यन अपने साथी तुषार चौधरी, साहिल चौधरी और नवीन के साथ दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचा। आते ही चारों ने मोनू को घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। मोनू कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपियों ने चाकू और बका से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे तब तक मारा जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। दोस्त ले गया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मोनू पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी चाकू और बका लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसका दोस्त आशीष गंभीर रूप से घायल मोनू को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सोनू कुर्मी सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घमापुर और बेलबाग थाना पुलिस का बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की और पूरे शहर में घेराबंदी कर दी गई। नरसिंहपुर–गोसलपुर तक काटी फरारी मोनू झारिया की हत्या के बाद आरोपी आर्यन, तुषार, साहिल और नवीन बाइक से नरसिंहपुर की ओर फरार हो गए थे। पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी। इस दौरान चारों ने नरसिंहपुर, मझौली और गोसलपुर में भी कई जगह छिपकर फरारी काटी। गुरुवार को आरोपी परिवार वालों से मिलने और पैसे लेने जबलपुर लौटे थे। इसी दौरान पुलिस को उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद घमापुर, सिविल लाइन, बेलबाग और ओमती थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कुचबंदिया मोहल्ले में घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्या के मास्टरमाइंड आर्यन ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले मृतक मोनू ने उसके पड़ोस में आकर उस पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गया था। उस वक्त वह कुछ नहीं कर पाया था और तभी से बदला लेने की फिराक में था। आर्यन ने कबूल किया कि इसी रंजिश में उसने मोनू की हत्या की। दोनों की अपनी-अपनी गैंग एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मृतक मोनू झारिया और आरोपी आर्यन दोनों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई गंभीर अपराध है। मारपीट करना, अवैध वसूली करना काम था। जब आर्यन नाबालिग था, तब भी उसने कई गंभीर अपराधों की अंजाम दिया है। जबकि मांडवा बस्ती में रहने वाला मृतक मोनू झारिया भी बदमाश था। दोनों ही अपनी-अपनी गैंग चलाते थे। वारदात वाले दिन मोनू अकेले ही कांचघर तरफ पहुंच गया। इससे पहले भी वह दोस्त आशीष से मिलने आया करता था, उस दौरान उसके दोस्त साथ रहते थे, जिसके चलते आर्यन को हमला करने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
टोंक जिले में 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यह 31 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने की थीम ‘सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन‘ है। इसमें परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मोटर ड्राइविंग स्कूल, डीलर्स मिलकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। डीटीओ संपत राम वर्मा ने बताया- सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी, नुक्कड नाटकों का आयोजन, रिफ्लेक्टर टेप लगाने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चौपहिया वाहनों में सीट बैल्ट की अनिवार्यता की जांच करते हुए समझाइश व कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया- इस सड़क सुरक्षा माह के तहत समझाइश, जागरूकता व कार्रवाई पर फोकस रहेगा। इनमें आमजन को लाईसेंस प्रणाली व प्राथमिक चिकित्सा, ओवरलोड व ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों को समझाइश व कार्रवाई, ट्रेफिक पुलिस के साथ समन्वय करते हुए आमजन में यातायात के नियमों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा ट्रक व बस चालकों को स्वस्थ नशा मुक्त जीवन सुरक्षात्मक वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना, स्कूलों व कॉलेजों में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों, अच्छे मददगार की गाइडलाइन का प्रचार कराना सहित कई गतिविधियां होंगी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत नव वर्ष की शुरुआत वाहन चालकों को शराब से नही, दूध से करें का संदेश देते हुए वाहन चालकों को दूध का सेवन करवाया गया। हाईवे पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए गुलाब का फूल देकर प्रेरित किया। साथ ही आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
फलोदी में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) गौतम चौधरी की अध्यक्षता में जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में एसीईओ ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल और बिजली कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पोषण मिशन के कामों की जानकारी दी महिला एवं बाल विकास विभाग की इस बैठक में उप निदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग नाटापन, दुबलापन और कुपोषण में कमी लाने के लिए कार्यरत है। साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पोषण ट्रैकर में दूसरा स्थान सोलंकी ने यह भी बताया- पोषण ट्रैकर में फलोदी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। एसीईओ चौधरी ने पूरक पोषाहार की आपूर्ति, बच्चों की वृद्धि निगरानी, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की। विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश चौधरी ने बच्चों के समग्र विकास के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषाहार की गुणवत्ता की नियमित जांच और उचित भंडारण व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त, पीएचईडी विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसडीएम पूजा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड (रिटायर्ड आर्मी जवान) को हटाने का मामला तूल पकड़ गया। इन गार्ड ने आर्मी से रिटायर्ड कर्नल पर रिश्वत के नाम पर ठगने और अब नौकरी से बाहर करने के आरोप लगाए। गुस्साए गार्डों ने आज गोदाम के बाहर रिटायर्ड कर्नल और एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने नए गार्डों को ड्यूटी जॉइन करने से भी रोक दिया। इन गार्डों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, मामले को लेकर रिटायर्ड कर्नल से बातचीत के लिए कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। 30 हजार तक वसूले पूर्व हवलदार सिंदर सिंह ने बताया कि वे आर्मी से रिटायरमेंट के बाद एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए FCI के पिहोवा गोदाम पर ड्यूटी कर रहे थे। आरोप लगाया कि इस एजेंसी के संचालक रिटायर्ड कर्नल ने उन्हें नौकरी पर रखने के लिए उनसे 30 हजार रुपए रिश्वत ली। हर महीने लिए एक हजार रुपए रिटायर्ड सूबेदार रमेश ने बताया कि इस रिश्वत के अलावा भी आरोपी उनसे यूनिफॉर्म के नाम पर हर महीने 1 हजार रुपए वसूल करता था। इन 11 महीनों के अंदर आरोपी उनसे करीब 42 हजार रुपए ले चुका है। इस एजेंसी के जरिए कुल 58 गार्ड गोदाम में ड्यूटी पर रखे गए थे। कॉन्ट्रैक्ट से पहले हटाया रमेश ने बताया कि उनका इस एजेंसी के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन एजेंसी ने उनको 11 महीने में ही हटा दिया। वे आज ड्यूटी पर आए तो नए गार्ड ड्यूटी करने के लिए पहुंचे थे। चेतावनी दी कि नए स्टाफ को किसी भी हाल में ड्यूटी जॉइन नहीं करने देंगे। पुलिस की जांच जारी रमेश ने बताया कि एजेंसी के जरिए कुरुक्षेत्र, पिहोवा, डेरा बस्सी और कैथल में कुल 58 गार्ड काम कर रहे हैं। इनमें से पिहोवा FCI गोदाम के 14 गार्ड को हटाया हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं। रिटायर्ड कर्नल को पुलिस ने बुलाया गया है। लेटर देकर भेजा गया उधर, नए गार्डों में शामिल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमें एजेंसी ने सिलेक्शन लेटर देकर ड्यूटी पर भेजा था। एजेंसी की तरफ से FCI के मैनेजर को ई-मेल और लेटर भी भेजा गया है। लेकिन पुराने गार्डों ने हमें रोक लिया। उन्होंने एजेंसी को मामले की जानकारी दी है।
जहरीली दवा पीने के बाद युवक की मौत:हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज; तबीयत बिगड़ने पर परिजन लाए थे
बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के घलकिया गांव में एक 24 वर्षीय युवक ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है, जिसका पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, हेमंत (24) पुत्र अलका निवासी घलकिया ने घर पर ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजनों को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे तुरंत उसे अचेत अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हेमंत को बचाने की कोशिश की, लेकिन जहर शरीर में फैलने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। युवक की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।
फरीदाबाद में नए साल पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” की दो अत्याधुनिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल खासतौर पर गरीब, श्रमिक और मजदूर वर्ग के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय परिसर में किया गया, जहां उनके साथ स्थानीय विधायक, पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी प्रकार के खून की जांच होगी इस दौरान मंत्री ने कहा कि यह चलित अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हैं और एक छोटे अस्पताल की तरह काम करेंगे। इन मेडिकल वाहनों में एसी, जनरेटर, एक्स-रे मशीन और अत्याधुनिक लैब की सुविधा उपलब्ध है, जहां सभी प्रकार के खून की जांच की जा सकेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” का मुख्य उद्देश्य उन गरीब और मजदूर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जो दिनभर मेहनत-मजदूरी में लगे रहते हैं और समय के अभाव में अस्पताल नहीं जा पाते। अब यह चलता-फिरता अस्पताल सीधे उनके घर और कार्यस्थल तक पहुंचकर जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। सरकार केवल इलाज तक सीमित नहीं कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत देश के लगभग 70 करोड़ लोग सालाना 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि दवाइयों की महंगाई को कम करने के लिए देशभर में 3000 से अधिक जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। हॉस्पिटल ऑन व्हील्स स्थायी अस्पताल से कम नहीं कृष्णपाल गुर्जर ने आगे कहा कि “हॉस्पिटल ऑन व्हील्स” में उपलब्ध सुविधाएं किसी स्थायी अस्पताल से कम नहीं हैं। इनमें मरीजों की जांच, एक्स-रे, लैब टेस्ट और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को आगे के इलाज के लिए संबंधित अस्पतालों में रेफर भी किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल फरीदाबाद सहित आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी और गरीब व जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिलने में मददगार साबित होगी।
इंटक का प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 3 जनवरी से:हजारों श्रमिक होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर बैठक
इंटक का प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन (श्रम महापंचायत) 3 और 4 जनवरी को ब्यावर में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में प्रदेशभर से हजारों श्रमिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह सम्मेलन श्रमिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा और संगठित-असंगठित श्रमिकों की एकजुटता के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें बाहर से आने वाले श्रमिक प्रतिनिधियों के आवास, भोजन, पंजीयन, प्रचार-प्रसार, पांडाल, मंच व्यवस्था और स्वागत समिति के गठन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम निर्णय लिए गए। बैठक में दिनेश शर्मा, बरकत अली कुरैशी, बुद्धाराम पोषवाल, हनुमान जांगिड़, रणजीत पंवार, नेताराम, बुद्धाराम, सलीम काठात, अली मोहम्मद, रमजान काठात, गौतमसिंह रावत, आनंद काठात, जब्बार काठात, सरदारा काठात, हुसैन काठात और दिनेश गहलोत सहित कई पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने बैठक में बताया कि महाधिवेशन में न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा, कार्यस्थल सुरक्षा, मनरेगा और असंगठित श्रमिकों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। श्रमिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। राजेंद्र तुनगरिया ने जानकारी दी कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, सदस्यता विस्तार और आगामी आंदोलनों की कार्ययोजना पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। तैयारियों की समीक्षा के दौरान सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुव्यवस्थित रखने के लिए संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि ब्यावर में होने वाला यह श्रमिक महाधिवेशन प्रदेश में श्रमिक एकता और अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा देगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में गुरुवार को रायपुर के श्रीराम मंदिर में सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न जाति, समाज और पंथ के लगभग 500 प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सिर्फ RSS के चुनिंदा प्रचारक और समाज के चिह्नांकित लोग ही शामिल हुए। इसमें डॉ. मोहन भागवत ने घर में हिंदी में संवाद करने, संविधान को पढ़ने के साथ लव जिहाद, मतांतरण, नशा और सामाजिक एकता जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में लोग अपनी अलग-अलग आस्थाओं और परंपराओं के बावजूद सदियों से मिल-जुलकर रहते आए हैं। हमारे समाज में घर में काम करने वाले व्यक्ति को भी परिवार के बच्चे ‘चाचा’ कहकर सम्मान देते हैं, यही भारतीय समाज की असली पहचान है। अंग्रेजों ने हमारी एकता तोड़ने की कोशिश की सरसंघचालक ने कहा कि अंग्रेज स्वेच्छा से भारत छोड़कर नहीं गए, बल्कि हमारे पूर्वजों ने एकजुट होकर संघर्ष किया। उन्होंने हमारी सामाजिक एकता को कमजोर करने के प्रयास किए, लेकिन भारतीय समाज ने समय-समय पर उन्हें असफल किया। उन्होंने कहा कि अपनी विशिष्टता के साथ आगे बढ़ना हमारी परंपरा है, लेकिन दूसरों का सम्मान करना भी उतना ही आवश्यक है। जहां समाज में संगठन और सद्भावना मजबूत होती है, वहां तोड़ने वाली शक्तियां सफल नहीं होती। लव जिहाद, मतांतरण और व्यसन पर जागरूकता जरूरी डॉ. भागवत ने कहा कि समाज में लव जिहाद, मतांतरण और नशे जैसे विषयों पर प्रबोधन आवश्यक है। अकेलेपन की भावना व्यक्ति को व्यसन की ओर धकेलती है, इसलिए समाज को एक-दूसरे का सहारा बनना होगा। वंचितों के सशक्तिकरण का आह्वान उन्होंने कहा कि समाज में जो दुर्बल या वंचित वर्ग है, उनके सशक्तिकरण के लिए हर समाज को ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ना चाहिए। यदि हम समर्थ हैं तो हमारा सामर्थ्य समाज के उपयोग में आना चाहिए। परिवार, भाषा और पर्यावरण पर विशेष जोर सरसंघचालक ने समाज को चार प्रमुख कार्यों का संदेश दिया- पंगत में सरसंघचालक ने किया भोजन बैठक के बाद डॉ. मोहन भागवत ने विभिन्न जाति, पंथ और समाज के प्रतिनिधियों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। सेवा कार्यों के अनुभव साझा सामाजिक सद्भाव बैठक में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे सेवा और सामाजिक कार्यों के प्रेरक अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की प्रस्तावना मध्यक्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने रखी, जबकि प्रांत संघचालक टोपलाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
सिवनी जिले की तीन होनहार बालिका खिलाड़ियों ने इंदौर में आयोजित 'खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग वेस्ट जोन प्रतियोगिता 2025–26' में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। अनुप्रिया कौरव, ऐश्वर्या ब्रह्मवंशी और अनन्या साहू ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर आगामी नेशनल लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब ये खिलाड़ी मार्च में चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इंदौर में हुआ कड़ा मुकाबला मुख्य प्रशिक्षक निकेश पदमाकर ने बताया कि इस वेस्ट जोन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश समेत गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे आठ राज्यों की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। सिवनी की इन बेटियों ने अपने-अपने आयु और वजन वर्ग में कड़े मुकाबले जीतकर नेशनल लीग में जगह बनाई है। खास बात यह है कि अनुप्रिया कौरव पहले भी दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत मानी जा रही है। नकद पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि से सम्मान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित किया गया है। क्वालीफाई करने वाली तीनों बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए 4000-4000 रुपए के चेक प्रदान किए गए। खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत भारत सरकार ने कुल 11 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि देती है, जिससे महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई बेटियों की इस बड़ी उपलब्धि पर विधायक दिनेश राय, कलेक्टर शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता सहित शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारियों ने खुशी जताई है। सभी खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक निकेश पद्माकर और योगेश नाविक के मार्गदर्शन में कड़ा प्रशिक्षण मिल रहा है। नेशनल लीग का आयोजन 26 से 29 मार्च 2026 तक चेन्नई (तमिलनाडु) में किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
दतिया में आज शुक्रवार को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। कंपनी के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, स्टेडियम, उपभोक्ता फोरम, दतिया-झांसी बायपास, सीतासागर के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड, गंजी के हनुमान, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म हाउस, हमीर सिंह नगर, लॉर्ड कृष्णा स्कूल और हवाई पट्टी से संबंधित इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में डगरई और बीकर सब स्टेशन से निकलने वाले फीडरों के साथ-साथ चिरूला, डगरई, परासरी, सरसई, क्रेशर परासुरा, उरीना, जैन मंदिर, बसई, उदगवां के आबादी क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अतिरिक्त, परासरी, थैली, उदगवां, गढ़ी, पचोखरा और कुरथरा पंप फीडर से संबंधित क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। कंपनी ने बताया है कि यह समय आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
राजगढ़ जिले के माचलपुर में गुरुवार को आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में ‘घर वापसी’ का मुद्दा उठा। छिंदवाड़ा से आईं साध्वी सरस्वती दीदी ने इस्लाम से जुड़े लोगों द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के नाम से दुकानें, होटल और ढाबे संचालित किए जाने पर सीधा और तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब महाकाल, मां दूर्गा और अन्य हिन्दू आराध्यों के नाम से रोजी-रोटी चलाई जा रही है, तो सनातन धर्म अपनाने में झिझक क्यों। साध्वी ने कहा- “अगर अपने ईमान के पक्के हो, तो घर वापसी करिए। सनातन में लौटने वालों का हम खुले मन से स्वागत करते हैं।” हर घर में एक तलवार रखने का आह्वानउनके इस बयान पर सभा स्थल ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी सरस्वती दीदी ने कहा कि हिन्दू समाज को अब आत्ममंथन नहीं, आत्मरक्षा और आत्मगौरव की आवश्यकता है। उन्होंने शस्त्र और शास्त्र - दोनों की दीक्षा को अनिवार्य बताते हुए कहा कि हर हिन्दू परिवार में संस्कार के साथ-साथ आत्मरक्षा का सामर्थ्य भी होना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक हिन्दू घर में कम से कम एक तलवार रखने का आह्वान करते हुए कहा कि यह हिंसा नहीं, आत्मसम्मान का प्रतीक है। साध्वी ने स्वदेशी अपनाने, तिलक-शिखा धारण करने, अभिवादन में ‘राम-राम’ या ‘जय श्रीराम’ कहने और अपने धन के उपयोग में सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को अब यह तय करना होगा कि उनका धन, श्रम और समर्थन किसके हाथों में जा रहा है। शोभायात्रा से सम्मेलन की शुरुआतसम्मेलन की शुरुआत प्रातः 10 बजे श्री चाठाकुण्डी बालाजी मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दोपहर 12 बजे रावणबल्डी मैदान पहुंची। शोभायात्रा में भगवा ध्वज, जयघोष और पारंपरिक वेशभूषा ने पूरे नगर को धर्ममय वातावरण में रंग दिया। धर्मसभा का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। मंच पर कबीर संत अरविन्ददास शास्त्री (मुंबई), महंत रामजीदास (मुंबई), मुनिशानंद जी महाराज, परमानंद जी महाराज, श्यामसुंदरदास जी महाराज, रूपनाथ जी महाराज और सत्यानंद जी त्यागी महाराज उपस्थित रहे। मुख्य वक्ताओं में धर्मजागरण के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनीष उपाध्याय और साध्वी सरस्वती दीदी शामिल रहीं। 'भारत में रहना है, तो वंदे मातरम् कहना होगा'नववर्ष के संदर्भ में साध्वी ने स्पष्ट किया कि उनका नववर्ष 1 जनवरी नहीं, बल्कि चैत्र प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि हर हिन्दू को पांच संकल्प - स्वदेशी अपनाना, सांस्कृतिक प्रतीकों का सम्मान, सामाजिक एकता, गोसेवा और पारिवारिक समरसता - लेकर लौटना चाहिए। जाति-पात से ऊपर उठकर एकजुट रहने का संदेश देते हुए उन्होंने दो टूक कहा- “हिन्दू बंटेगा तो कटेगा।” अपने उद्बोधन के दौरान साध्वी ने शिकारी और तोते की कहानी सुनाकर हिन्दू समाज को चेताया। उन्होंने कहा कि अब घुसपैठियों को शरण देने का समय समाप्त हो चुका है। पचास साल पहले किसी के साथ क्या हुआ, उससे आज के हिन्दू का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाने वालों को स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा - “यदि भारत में रहना है, तो वंदे मातरम् कहना होगा। यदि भारत में रहना है, तो भारत माता की जय बोलनी होगी।” कार्यक्रम के समापन पर सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। माचलपुर का यह हिन्दू सम्मेलन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘घर वापसी’ और हिन्दू एकता के स्पष्ट संदेश के साथ हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना लिया।
पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के अवसर पर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में आस्था और भक्ति का विराट संगम देखने को मिला। अंग्रेजी नववर्ष 2026 का भी पहला दिन होने से गुरुवार को लोगों ने यहां बड़ी संख्या में दर्शन किए। मंगला आरती के साथ ही जसोलधाम में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। दूर-दराज के गांवों, जिलों और विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां जसोल के दर्शन कर सुख, शांति, समृद्धि और पारिवारिक खुशहाली की कामना की। पूरा परिसर मां जसोल की जय के जयघोष से गूंज उठा। शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को जसोलधाम की परंपरा में अत्यंत पूजनीय तिथि माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां जसोल की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है और सच्ची प्रार्थनाएं पूर्ण होती हैं। समस्त मंदिरों में दर्शन एवं मंगल कामनाएं इस पावन अवसर पर जसोलधाम स्थित समस्त मंदिरों में श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति रही। भक्तों ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरूजी के मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन कर श्रद्धापूर्वक दर्शन लाभ लिए। श्रद्धालुओं ने समस्त लोक-देवताओं से अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सुख-शांति, समृद्धि, आरोग्य एवं खुशहाली की मंगल कामनाएं कीं। इस अवसर पर पुष्कर से पधारे नगाराची कलाकारों एवं स्थानीय दमामी कलाकारों ने पारंपरिक लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएं इस विशेष अवसर पर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारु दर्शन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। प्रवेश एवं निकासी मार्गों पर लाइनिंग सिस्टम, पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों एवं स्वयंसेवकों की तैनाती, स्वच्छता, पेयजल तथा निरंतर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रही। अन्नपूर्णा प्रसादम का वितरण इस अवसर पर अन्नपूर्णा प्रसादम (भोजन प्रसादी) का आयोजन श्रद्धा एवं सेवा-भाव के साथ संपन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर भोजन प्रसादी के लाभार्थी संदीप राजपुरोहित सुपुत्र भीमराज राजपुरोहित, निवासी सांथु, जिला जालोर (हाल निवासी बेंगलुरु) रहे। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर मां जसोल का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम की आरती का होगा लाइव प्रसारण शाम को होने वाली मां जसोल की आरती का अब लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके माध्यम से देश-विदेश में निवासरत मां जसोल के असंख्य भक्त अपने-अपने स्थानों से ही पावन दर्शन का लाभ लेकर आध्यात्मिक अनुभूति से जुड़ सकेंगे।

