डिजिटल समाचार स्रोत

आजमगढ़ में हत्या के मामले में पांच आरोपियों पर मुकदमा:देर रात घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे SSP बोले जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज बाईपास पर जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध मृतक के पिता राघव पांडेय ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनमें नगीना सिंह, इंद्रसेन, अग्रसेन भीमसेन और आजम प्रमुख है। शनिवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज बाईपास के निकट युवक रजनीश पांडेय 41 उर्फ राजू पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने मृतक के परिजनों से बातचीत की। इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही एसएसपी ने एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। जहां मृतक की पल्सर बाइक खड़ी थी। पति को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद पत्नी रंजना पांडेय भी अस्पताल पहुंच गई और बेहोश हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी रंजना पांडेय को संभालते नजर आई। SSP बोले खुलासे के लिए टीमों का गठन जिला अस्पताल पहुंचे जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि बुआ से कोई जमीनी विवाद चल रहा है। जो प्रकरण न्यायालय में भी चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। चाचा बोले नगीना सिंह ने कराई है हत्या वही इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मृतक युवक रजनीश पांडेय के चाचा सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि रजनीश घर से बाइक लेकर निकला था। जुनेदगंज पुलिया के पास पहुंचने के बाद गोली मार दी गई। इसके बाद हम लोगों को मामले की सूचना मिली तो हम लोग भाग कर अस्पताल पहुंचे। जहां मौत की सूचना मिली। मृतक रजनीश की पत्नी रंजना पांडेय अस्पताल में ही नौकरी करती हैं। वही चाचा सच्चिदानंद ने इस पूरी घटना के पीछे नगीना सिंह को जिम्मेदार बताया है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 1:39 am

गोरखपुर में सात जगहों पर बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन:नगर निगम ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होंगे काम

शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में चार्जिंग की दिक्कत भी सामने आने लगी थी। अब वाहन चालकों को राहत देते हुए नगर निगम ने शहर में सात नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे न सिर्फ लोगों को आसानी होगी, बल्कि शहर में स्वच्छ और आधुनिक परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। नगर निगम को टाटा पावर और निटकान कंपनी की ओर से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव मिले थे, जिन्हें निगम ने हरी झंडी दे दी है। टाटा पावर के लिए दो स्थान नगर निगम पहले ही उपलब्ध करा चुका है। निटकान कंपनी ने भी जगहें चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और गोरखनाथ मंदिर रोड पर एक स्थान का प्रस्ताव निगम को सौंपा है। दोनों कंपनियों की बड़ी योजना है कि भविष्य में शहर के 30 से अधिक स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएं। इससे गोरखपुर में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए एक मजबूत नेटवर्क विकसित होगा और उन्हें कभी भी चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि ये प्रयास शहर में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और लोगों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। योजना के तहत नगर निगम सड़क किनारे तय स्थानों पर कंपनियों को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगा। बदले में कंपनियाँ प्रति यूनिट एक रुपये की दर से नगर निगम को भुगतान करेंगी। नगर निगम का कहना है कि पहले चरण में सात स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिन्हें जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 1:32 am

करनाल में संदिग्ध हालातों में युवक की मौत:मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी

हरियाणा में करनाल के बरसत गांव में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। परिवार का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक ने संभवत आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। धर्मबीर उर्फ धरमू की हुई पहचान, बचपन से फूफा के घर रहता था मृतक की पहचान बरसत निवासी धर्मबीर उर्फ धरमू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से डाचर गांव का रहने वाला था, लेकिन बचपन से ही बरसत गांव में अपने फूफा लालचंद के घर में रहा और उसी ने उसका पालन-पोषण किया। धर्मबीर जेसीबी चलाने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। घरेलू कलह से था परेशान, शाम को कमरे में मिला शव परिजनों के मुताबिक धर्मबीर कुछ समय से घरेलू कलह के चलते तनाव में था। शनिवार शाम को वह घर के ऊपर वाले कमरे में मृत मिला। उसके भतीजे गौरव ने बताया कि जब वह कमरे में पहुंचे तो धर्मबीर नीचे पड़ा था और उसके गले में रस्सी थी। उन्होंने आशंका जताई कि उसने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की होगी। लेकिन भतीजे का यह भी कहना है कि धर्मबीर ऐसा कदम नहीं उठा सकता और पूरी जांच जरूरी है। प्राथमिक जांच में हेंगिंग का मामला, पुलिस जांच में जुटी जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 12:55 am

आजमगढ़ में पूरा हुआ SIR का काम:जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने सभी विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को दी बधाई

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में 2 नवम्बर 2025 को गणना प्रपत्रों के वितरण के साथ-साथ डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। S.I.R. को लेकर डीएम द्वारा स्वयं विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत कम प्रगति वाले बूथों का औचक निरीक्षण किया गया तथा कार्य में रूचि न लेने वाले बीएलओ सुपरवाइजर व AERO's के विरूद्ध अनुशासनिक/विभागीय कार्यवाही की गयी। जिसके कारण S.I.R. कार्य में तेजी आयी व ससमय अपेक्षित प्रगति प्राप्त हुई। डीएम द्वारा सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से अपने आवास से सुबह से ही निकल कर दोपहर तक कम प्रगति वाले बूथों का भ्रमण किया गया तथा वापस आकर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई व विभागीय बैठकें भी की गयीं। कम प्रगति वाले बूथों पर अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी जिले में S.I.R. कार्य में अपेक्षित प्रगति ससमय हुईं। S.I.R. कार्य में ससमय अपेक्षित प्रगति के लिए विधान सभावार नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) लालगंज, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी की ड्यूटी लगाकर 27.11.2025 से 4.12.2025 तक अभियान चलाकर कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण कराया गया। ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन से पूर्व हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ और राजनैतिक दलों द्वारा तैनात बूथ लेवल एजेंट की बैठक की जाएगी, जिसमें ड्राफ्ट मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम किन्हीं कारणों से नहीं आया है। उसकी सूची बीएलओ द्वारा बीएलए को उपलब्ध कराई जाएगी। तथा उनके सहयोग से शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाएगा। यदि किसी मतदाता को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या-66 में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05462-246398 एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 12:39 am

हरबंश मोहाल में जेवरात चोरी करते पकड़ी गई महिला, CCTV:बिछिया खरीदने के बहाने दुकान में गई थी, कारोबारी ने पुलिस को सौंपा

हरवंश मोहाल स्थित अंबे ज्वैलर्स की दुकान में शनिवार को एक महिला रंगेहाथ चोरी करते हुए पकड़ी गई। दुपट्‌टे से चेहरा ढक कर दुकान पहुंची महिला ने ज्वैलर्स बिछिया खरीदने की बात कही, इस दौरान एक बिछिया का पैकैट चोरी से अपने पर्स में रख लिया। बिछिया कम निकलने पर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें महिला की करतूत कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पास से चोरी की बिछिया का पैकेट बरामद किया। सर्राफ मनीष गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम को वह दुकान पर अकेले थे। इस दौरान एक महिला दुपट्‌टे से चेहरा ढक कर दुकान पहुंची, जिसने बिछिया दिखाने के लिए बोला। उन्होंने कई बिछिया महिला को दिखाई। कुछ देर में बिछिया का एक पैकेट गायब हो गया। जिस पर महिला का शक होने पर उन्होंने उससे पूछा। महिला के चोरी से इनकार करने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची हरवंश मोहाल पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से बिछिया का पैकेट बरामद हुआ। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर महिला पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 12:24 am

जीएमसी की हिंसक घटना की विभाग को भेजी रिपोर्ट:रैगिंग के एंगल से भी होगी जांच, डे स्कॉलर और हॉस्टलर्स की रविलरी बनी विवाद की वजह

गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भोपाल में हुई हिंसा की गंभीर घटना अब सिर्फ कैंपस तक सीमित नहीं रही। कॉलेज प्रबंधन ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है, जिसके बाद यह मामला अब राज्य स्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में घटना की पूरी टाइमलाइन, घायल छात्रों की मेडिकल स्थिति, नामजद आरोपियों की सूची और कॉलेज स्तर पर की गई प्रारंभिक कार्रवाई का उल्लेख भी किया गया है। इस रिपोर्ट के बाद विभागीय स्तर पर जांच और निगरानी और सख्त होने की संभावना है। इस घटना को एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह मामला मेडिकल कॉलेजों में छात्र सुरक्षा और एंटी-रैगिंग सिस्टम की पोल खोलता नजर आ रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग तक पहुंचा पूरा मामलापूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है। जीएमसी प्रबंधन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, 4 दिसंबर की रात कैंपस स्थित सुधामृत कैंटीन में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह विवाद मैगी बनवाने को लेकर शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह गंभीर मारपीट में बदल गया। जिसके बाद घायल युगीन चौधरी को तत्काल हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब भी उनकी निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार विवाद की मुख्य वजह डे स्कॉलर और हॉस्टलर्स के बीच का टशन था। रिपोर्ट में दर्ज आरोपियों के नामकॉलेज प्रबंधन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उन छात्रों के नाम भी शामिल हैं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस घटना में शामिल बताए गए हैं। इनमें एमबीबीएस 2023 बैच और 2024 बैच के कई छात्रों के नाम दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि यह कृत्य “गंभीर अनुशासनहीनता” की श्रेणी में आता है और इसे केवल सामान्य छात्र विवाद नहीं माना जा सकता। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी बताया गया है कि कॉलेज स्तर पर तत्काल आपात बैठक बुलाकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई थी और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए छात्रों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। राज्य स्तर से निगरानी की तैयारीरिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग अब इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच पर विचार कर रहा है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि एक राज्य स्तरीय समिति गठित की जा सकती है, जो यह जांच करेगी कि कॉलेज में एंटी-रैगिंग गाइडलाइन्स का कितना पालन हो रहा है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यदि ऐसे मामले लगातार सामने आते हैं, तो यह पूरे मेडिकल एजुकेशन सिस्टम की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घटना की टाइमलाइन रिपोर्ट में दर्जइस रिपोर्ट का एक अहम हिस्सा यह भी है कि कुछ छात्रों के नशे की हालत में होने की आशंका जताई गई है। हालांकि इस बिंदु पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना से जूनियर छात्रों में डर का माहौल है, जबकि सीनियर छात्रों के एक वर्ग में नाराजगी भी देखी जा रही है। कई छात्र अब यह मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 12:05 am

वकीलों ने डॉ. अंबेडकर को याद किया:इलाहाबाद जन कल्याण समिति ने कहा-अंबेडकर के विचारों से ही तरक्की संभव

इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 69वीं पुन्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल कृष्णा ने किया। मुख्य वक्ता समिति के अध्यक्ष मो. हन्जला एवं सद्दाम हुसैन रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मो. हन्जला ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, न्याय और सम्मान प्रदान किया। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक समानता का प्रतीक है। आज जरूरत है कि हम उनके विचारों को केवल याद ही न करें, बल्कि अपने जीवन में उतारें और समाज में व्याप्त भेदभाव, अन्याय और असमानता के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें।” उन्होंने आगे कहा कि इलाहाबाद जन कल्याण समिति डॉ. अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक समरसता, शिक्षा एवं न्याय के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। मुख्य रूप से इलाहाबाद जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद नासिर, इलाहाबाद जन कल्याण समिति के सचिव परशुराम चौहान, सैयद अब्बास, मो. अज्जम अंसारी, मुस्तकीम आदि रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:55 pm

इंटरनेशनल ठग रवीन्द्र सोनी के खिलाफ दो और FIR:दुबई और हैदराबाद से कानपुर पहुंचे दोनों कारोबारियों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

कानपुर कोतवाली थाने की पुलिस ने जेल भेजे गए इंटरनेशनल शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के खिलाफ शनिवार रात को दो और एफआईआर दर्ज की है। हैदराबाद निवासी कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया ने 1 करोड़ और हैदराबाद के अबरार सिद्दीकी ने 4.80 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। शातिर ठग ने दुबई के साथ ही कई देशों के लोगों से निवेश के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों ने 1200 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। दुबई और हैदराबाद से कानपुर पहुंचे ठगी की शिकायत लेकर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि कानपुर से ठगी के मामले में जेल भेजे गए दिल्ली निवासी इंटरनेशन ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के मामले में दिन प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के पास अब तक दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से 500 से ज्यादा लोग ठगी की जानकारी दे चुके हैं। इसके बाद लगातार लोग कानपुर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में दुबई निवासी कारोबारी विशाल नितिन कोंडिया और हैदराबाद के अबरार सिद्दीकी कानपुर पहुंचे। दोनों ने पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद तहरीर दी है। विशाल नितिन कोंडिया ने बताया कि उन्होंने रवीन्द्र नाथ की कंपनी में करीब 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किया था। जबकि हैदराबाद से पहुंचे अबरार सिद्दीकी ने बताया कि उनसे 4.80 करोड़ की ठगी हुई है। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:47 pm

गाजियाबाद में पति-पत्नी से लूट, 2 बदमाश गिरफ्तार:मुठभेड़ के बाद 1 घायल, हथियार-गहने बरामद

गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने 27 नवंबर को एक वृद्ध दंपती के घर हुई लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने दंपति के घर में घुसकर कीमती गहने लूटे थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार को महागुनपुरम सोसाइटी के पीछे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश रवि शर्मा उर्फ लवली घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंकुश शर्मा उर्फ अंकुर बिना चोट के पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 27 नवंबर को वृद्ध दंपती के घर लूट की वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि उस दिन एक बदमाश पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बनकर नरेंद्र शर्मा के घर गया। बातचीत के बहाने उसने भरोसा जीता और अचानक चाकू जैसी ब्लेड से नरेंद्र शर्मा पर हमला किया। इसके बाद बदमाश ने मधु शर्मा पर भी हमला किया और उनकी कान की बाली व चेन छीन ली। वारदात के बाद दोनों अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के दामाद नितिन शर्मा ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाईं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक .315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, पीली धातु की चेन का टुकड़ा और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्या ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:37 pm

पूर्व मंत्री रामवीर के बेटे चिरागवीर का विवाह 9 को:अलीगढ़ की प्रसिद्ध कथावाचक निधि सारस्वत के साथ लेंगे सात फेरे

प्रदेश के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर उपाध्याय 9 दिसंबर को कथावाचक निधि सारस्वत के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। शादी की रस्में 7 दिसंबर को हल्दी समारोह के साथ शुरू होंगी। विवाह गाजियाबाद में संपन्न होगा। मशहूर कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत अलीगढ़ के सासनी गेट की रहने वाली हैं। वह 'मैं राधावल्लभ की, राधारानी मेरी हैं' और 'भजो रे मन गोविंदा' जैसे भजनों से ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। निधि अब हाथरस की बहू बनने जा रही हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिरागवीर और निधि सारस्वत वर्ष 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं। अलीगढ़ में आयोजित ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों का आध्यात्म की ओर झुकाव भी उनके एक साथ आने की एक मुख्य वजह बताई जा रही है। रविवार से शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम.. चिराग की मां और जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के निजी सचिव रानू पंडित ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम रविवार से शुरू हो जाएंगे। रविवार को गाजियाबाद स्थित आवास पर हल्दी की रस्म होगी। शादी 9 दिसंबर को गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में होगी, जिसमें देश और प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। शादी के बाद 11 दिसंबर को चिराग अपनी जीवन संगिनी के साथ पैतृक गांव बामौली आएंगे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:35 pm

निजी पावर प्लांट से तांबा चोरी:2 लाख से अधिक का तांबा चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

खरोरा पुलिस ने पावर प्लांट से तांबा चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये मूल्य का 105 किलोग्राम चोरी का तांबा और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए गए हैं। यह घटना रायखेड़ा स्थित पावर प्लांट में हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप सिंह (28), राहुल सिंह (21), दविंदर सिंह (30), बलविंदर सिंह (40) और दलप्रीत सिंह (30) शामिल हैं। संदीप, राहुल, दविंदर और बलविंदर मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले के सरारीमांड चौकी कैरो थाना पट्टी के निवासी हैं, जबकि दलप्रीत सिंह भी तरनतारन के पट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी वर्तमान में रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के चिचोली गांव में पावर प्लांट के सामने किराए के मकान में रहते थे। पावर प्लांट के स्टोर्स इंचार्ज ने की ​थी शिकायत इस मामले में पावर प्लांट रायखेड़ा के स्टोर्स इंचार्ज ने 6 दिसंबर को खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार, 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे वार्ड 4 की जांच के दौरान वहां रखा लगभग 5800 मीटर विद्युत केबल गायब मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार रुपये थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 30 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे यार्ड में घुसकर आरी ब्लेड और वायर कटर की मदद से केबल को टुकड़ों में काटा था। उन्होंने ऊपरी कवर हटाकर तांबे के तार निकाले और चोरी किए गए तांबे को अपने किराए के मकान में छिपाकर रखा था। आरोपियों के पास से 2 लाख 10 हजार के तार जब्त पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 105 किलोग्राम तांबा, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये है, के साथ-साथ दो आरी ब्लेड और एक वायर कटर जब्त किया। सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। उनके खिलाफ धारा 305(क) और 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:29 pm

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कल्कि धाम निर्माण को 11 लाख दिए:कहा- मंत्रियों ने सहयोग नहीं किया, संतों को पढ़ना-लिखना चाहिए

संभल के ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सात दिवसीय श्रीकल्कि कथा के छठे दिन प्रवचन दिए। इस अवसर पर उन्होंने कल्कि धाम के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कई मंत्री और नेता आए, लेकिन किसी ने भी कल्कि धाम के लिए सहयोग की घोषणा नहीं की। जगद्गुरु ने बताया कि उनका कोई बैंक खाता नहीं है और उन्हें पैसे गिनना नहीं आता। अपने व्यक्तिगत जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें 2015 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था, जिसे उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकार नहीं किया था। बाद में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया और इसी साल 16 मई को उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार भी मिला। उन्होंने अब तक 375 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें संस्कृत के चार महाकाव्य शामिल हैं। उन्होंने पढ़ने-लिखने के प्रति अपने प्रेम और समाज के लिए निरंतर कार्य करने की बात कही। राम मंदिर निर्माण के संघर्ष को याद करते हुए जगद्गुरु ने बताया कि इस आंदोलन के दौरान उन पर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब राम जन्मभूमि के शास्त्रीय साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत करने की बात आई, तो चारों पीठों के शंकराचार्यों ने न्यायाधीशों के सामने नीचे की कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा राम जी का नमक खाने और वशिष्ठ गोत्र का ब्राह्मण होने का हवाला देते हुए यह जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि का सारा कार्य बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें शिलान्यास, मंदिर निर्माण, लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा शामिल हैं, और अब धर्म ध्वज भी फहर गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे कृष्ण जन्मभूमि के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ना-लिखना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि यदि एक अक्षर भी नहीं पढ़ा तो हेलीकॉप्टर से आने या किसी भी तरह से आने का क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि वह अपनी बस से सफर करते हैं और घर-परिवार छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि संत को अभिमान नहीं करना चाहिए, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और मस्ती में भजन करना चाहिए।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:28 pm

बलौदाबाजार में एक दिन में 2052 कट्टा अवैध धान जब्त:प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बिचौलियों में हड़कंप; 70 प्रकरण दर्ज

बलौदाबाजार में अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियों के प्रतिष्ठानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न तहसीलों में संयुक्त टीम ने 5 प्रकरणों में 2052 कट्टा अवैध धान जब्त किया। यह एक दिन में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। प्रशासन ने की कार्रवाई जानकारी के अनुसार, भाटापारा तहसील में अमित चावल उद्योग से गगनदीप पोहा मिल ले जाए जा रहे 800 कट्टा अवैध धान को जब्त किया गया। सोनाखान तहसील के ग्राम बया में विकास ट्रेडर्स पर दबिश देकर लगभग 850 कट्टा पुराना अवैध धान बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त, पलारी तहसील के ग्राम ओड़ान स्थित दिनेश चंद्राकर के गोदाम से 305 कट्टा और कबीर ट्रेडर्स, भवानीपुर से 46 कट्टा धान जब्त हुआ। बलौदाबाजार तहसील में मुलशंकर ट्रेडर्स, पनगांव से 51 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया। 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त जिले में 1 नवंबर से 5 दिसंबर तक कुल 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से कोचियों और बिचौलियों में खलबली मच गई है। चेक पोस्टों पर भी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। अवैध धान पर यह कार्रवाई धान खरीदी समाप्त होने तक लगातार जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:26 pm

पीलीभीत की बदनाम लस्सी पर GST का छापा:17.50 लाख रुपए की टैक्स चोरी का भंडाफोड़, दस्तावेज नहीं दे सके संचालक

पीलीभीत के आसाम चौराहा स्थित प्रसिद्ध 'बदनाम लस्सी' प्रतिष्ठान पर शनिवार को जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी में ₹17.50 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। प्रतिष्ठान के मालिक और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल उपाध्यक्ष डालचंद सक्सेना के यहां यह कार्रवाई हुई। डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में करीब चार घंटे चली जांच में सामने आया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रतिष्ठान की बिक्री डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक थी, लेकिन उसने मात्र 50 हजार रुपये ही टैक्स जमा किया। जांच में पाया गया कि डेढ़ करोड़ की बिक्री पर ₹17.50 लाख का टैक्स बनता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में फर्जी आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ उठाकर भी राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया। जीएसटी टीम को मौके पर टैक्स चोरी, फर्जी आईटीसी क्लेम और बिना बिल बिक्री के ठोस साक्ष्य मिले। प्रतिष्ठान द्वारा दूध, चीनी, खोया सहित अन्य खाद्य सामग्री की खरीद के भी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके। ग्राहकों को बिल न देने की शिकायतें भी सही पाई गईं। स्थिति बिगड़ने पर संचालक ने मौके पर ही दो लाख रुपये टैक्स जमा कर दिए। विभाग ने शेष राशि जमा करने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया है। दुकान और गोदाम में मिले बड़े स्टॉक का कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत न कर पाने के कारण टीम ने पूरा स्टॉक सील कर दिया। विभाग ने प्रतिष्ठान के कई जरूरी अभिलेख और बिल भी जब्त किए हैं। डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शिकायतें सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि शेष राशि जमा न होने पर आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि 'बदनाम लस्सी' की दूसरी ब्रांच 'बदनाम होटल' भी जीएसटी विभाग के रडार पर है, जिसकी गोपनीय जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:26 pm

शाहजहांपुर में महिला से देर रात छिनैती:बगैर नंबर की स्कूटी सवार ने बैग छीना, मोबाइल-रुपये भी थे

शाहजहांपुर में छिनैती की वारदातें बढ़ रही हैं। देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र में मोहन नर्सिंग होम के पास सड़क पर एक महिला से बैग छीन लिया गया। बगैर नंबर की स्कूटी पर सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात दो महिलाएं पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार युवक उनके पास आए और एक महिला का बैग छीनकर तेज रफ्तार से भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। छीने गए बैग में महिला का मोबाइल फोन और कुछ नकदी होने की बात सामने आई है। हालांकि, बैग में अन्य क्या सामान था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शहर के सभी तिराहों और चौराहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और बगैर नंबर की स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि घटना हुई है और स्कूटी सवारों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:24 pm

प्रयागराज LT ग्रेड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार:जौनपुर के छात्र की जगह बिहार का युवक दे रहा था परीक्षा

प्रयागराज में चल रही एलटी ग्रेड परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। यह युवक किसी और की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना हिंदू महिला विद्या इंटर कॉलेज केंद्र पर हुई। चेकिंग के दौरान केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने परीक्षा दे रहे युवक के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसका फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पोद्दार पुत्र स्व. परमेश्वरी पोद्दार, निवासी एकपढ़ा सेमरी, बख्तियारपुर, बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार पोद्दार जौनपुर के शाहपुर निवासी प्रवेश कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने बताया कि प्रवेश के समय उसकी पहचान संदिग्ध लगी, जिसके बाद दस्तावेजों का मिलान किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह असली परीक्षार्थी नहीं बल्कि एक सॉल्वर था। केंद्र व्यवस्थापक कविता सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार पोद्दार को हिरासत में ले लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामआसरे यादव ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रवेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी किसी संगठित सॉल्वर गैंग से जुड़ा है या नहीं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:23 pm

धमतरी में 480 ग्राम गांजा बरामद, एक गिरफ्तार:ओडिशा से तस्करी कर रहे आरोपी को चेकिंग के दौरान पकड़ाया, दूसरा फरार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में ओडिशा से गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को 480 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य बाइक सवार फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बरामद गांजे को बैग में छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई जिले के अंतिम छोर पर स्थित थाना बोराई क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस लगातार वाहनों की कड़ी निगरानी और चेकिंग कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध गांजा, शराब, धान और अन्य अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाना है। चेकिंग के दौरान बाइक चालक फरार इसी चेकिंग के दौरान, बोराई पुलिस ने ओडिशा से बोराई की ओर आ रही एक काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वाहन पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया, जबकि चालक मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाकर मौके से फरार हो गया। बैग की तलाशी में गांजा बरामद पीछे बैठे आरोपी की पहचान शिवलाल नेताम (उम्र 30 वर्ष), पिता अमरसिंह नेताम, निवासी तारंगपुरी, थाना कुंदई, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) के रूप में हुई है। उसके बैग की तलाशी लेने पर 480 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24 हजार रुपये बताई गई है। नगरी एसडीओपी विपिन रंगारी ने बताया कि थाना बोराई में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शिवलाल नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स लेकर फरार हुए चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:21 pm

बरेली में एएनटीएफ की बड़ी सफलता:झारखंड से अफीम लाने वाला तस्कर गिरफ्तार, 5.2 किलो बरामद

बरेली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अंतरराज्यीय अफीम तस्करी का भंडाफोड़ किया है। झारखंड से अफीम लाकर बरेली और आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले अलीगंज ढकिया निवासी रामऔतार को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 52 लाख रुपए बताई जा रही है। एएनटीएफ के अनुसार, लंबे समय से अफीम तस्करी कर रहा रामऔतार मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके पास से अफीम के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में रामऔतार ने बताया कि वह झारखंड के तस्करों से नियमित रूप से अफीम मंगाता था। उसने रांची निवासी डेविड नामक तस्कर का नाम लिया, जो इस अंतरराज्यीय नेटवर्क का अहम सदस्य है। डेविड के खिलाफ बदायूं में पहले ही मुकदमा दर्ज है। हाल ही में डेविड ने झारखंड से अफीम लाकर देवचरा में रामऔतार को सौंपा था। रामऔतार इसे पंजाब की एक पार्टी को बेचने वाला था, लेकिन इससे पहले ही एएनटीएफ ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ सुभाषनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएनटीएफ अब डेविड की तलाश में टीमें रवाना कर चुकी है। जब्त मोबाइल और कॉल डिटेल के आधार पर पूरे नेटवर्क की अन्य कड़ियों की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:20 pm

बरेली में छेड़छाड़ के आरोपी को 1 साल की सजा:पॉक्सो कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया, साल 2022 की घटना

बरेली की विशेष पॉक्सो कोर्ट ने एक किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी तालिब को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने उसे एक वर्ष के कारावास और 25,000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह मामला मीरगंज क्षेत्र का है। घटना 22 सितंबर 2022 की सुबह हुई थी, जब 15 वर्षीय पीड़िता स्कूल जा रही थी। आरोपी तालिब ने उसे रास्ते में रोका, गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। इस मामले में मीरगंज थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में कुल 6 गवाह पेश किए थे। कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत यह सजा सुनाई है। यदि आरोपी अर्थदंड का भुगतान नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त तीन माह का कारावास भुगतना होगा।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:19 pm

धमतरी में 3 सड़क हादसे, हेडमास्टर की मौत,5 घायल:वरदान एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक हेडमास्टर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इन सभी हादसों में वरदान एंबुलेंस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया। पहला हादसा गागरा पुल के पास हुआ, जिसमें कोटगांव निवासी शिक्षक हेमंत नेताम की मौत हो गई। हेमंत नेताम संबलपुर में एक नहवान कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने रिश्तेदार के घर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में उनके साथ बैठी महिला सरिता नेताम, और दूसरी बाइक पर सवार दिलेश्वर कोसले और जामिनी कंवर भी घायल हुए हैं। गंगरेल डेम के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराया दूसरा हादसा गंगरेल डेम के शीतला मंदिर के पास हुआ। यहां एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराया। इस दुर्घटना में बाइक चालक को चोटें आईं और उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। तीसरा हादसा सोरिद पुल के पास हुआ। सोरिद डिपो पारा निवासी एक बुजुर्ग अपने घर जा रहे थे, तभी अंबेडकर चौक से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों सड़क हादसों की सूचना मिलते ही वरदान एंबुलेंस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:16 pm

सीतापुर में सड़क हादसे में घायल दंपति की मौत:लखनऊ में पत्नी, जिला अस्पताल में पति ने तोड़ा दम; बच्चे इलाजरत

सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल दंपति की शनिवार को मौत हो गई, जबकि उनके तीन मासूम बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा नहर पुल के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर पति-पत्नी और तीन बच्चे सवार थे। प्जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी फूलमती और बच्चों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर पत्नी फूलमती को लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पति धर्मेंद्र ने भी शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बच्चों में 5 वर्षीय आयुष और 3 वर्षीय गुड्डू शामिल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वे अभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर पांच लोगों का सवार होना हादसे की एक बड़ी वजह रहा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक नशे की हालत में था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन का पता लगाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:15 pm

ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड कैप्टन के घर में चोरी:पत्नी का इलाज कराने गए थे गुरुग्राम, 16 तोला सोना, एक किलो चांदी ले गए चोर

ग्वालियर में सेना से रिटायर्ड एक कैप्टन के सूने मकान के ताले चटकाकर चोर गिरोह 20 लाख रुपए से अधिक के गहने-नकदी चोरी कर ले गए हैं। वारदात के समय रिटायर्ड कैप्टन, पत्नी का इलाज कराने के लिए गुरुग्राम (गुडगांव) हरियाणा गए थे। वारदात मुरार के केशव विहार कॉलोनी में हुई है। चोरी का पता शनिवार को परिवार के वापस लौटने पर चला है। चोर सूने मकान से 16 तोला सोना, एक किलो चांदी व नकदी समेट ले गए हैं। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल पर छानबीन की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मुरार छावनी स्थित केशव विहार कॉलोनी निवासी गजराज सिंह परमार सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं। उनकी पत्नी संतोष देवी हार्ट पेशेंट हैं। उनका बेटा प्रदीप परमार हरियाणा के गुरुग्राम में रहता है। गुडगांव में ही उनका इलाज चल रहा है। वह रूटीन चेकअप कराने और बेटे से मिलने के लिए तीन दिन पहले निकले थे। घर की देखभाल के लिए किराएदार मुकेश यादव को छोड़ गए थे।इस बीच किराएदार भी परिवार समेत शादी में शामिल होने चला गया था। मकान सूना था और चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। मकान के ताले चटकाकर अंदर अलमारी में रखे गहने-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। किराएदार लौटकर आया तो ताले टूटे देखकर मकान मालिक को सूचना दी। वह शनिवार को ग्वालियर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।यह गहने गए चोरीरिटायर्ड कैप्टन गजराज सिंह ने बताया कि चोर उनके घर से एक सोने का हार, दो सोने के कंगन, 4 सोने की अंगूठी, 4 नाक की लोंग, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, एक बेंदा, एक चेन, सोने का लॉकेट, कुल वजन करीब सोलह तोला, साथ ही एक किलो चांदी जिसमें एक चांदी की चम्मच, प्लेट, चांदी का गोला, चार चांदी के सिक्के, 8 जोड़ी चांदी की पायल, दस हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरी गए कुल माल की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिसमामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। पुलिस घर के आसपास ही वहां आने जाने वाले रास्तों पर भी CCTV कैमरे चेक कर रही है, जिससे चोर गिरोह के आने जाने का भी पता लग सके। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई स्पष्ट CCTV फुटेज नहीं मिला है। वहीं पुलिस को पता चला है कि कैप्टन के घर में लगे CCTV कैमरे कुछ समय से बंद चल रहे थे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:15 pm

बरेली में 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली:संगठित अपराध पर पुलिस का बड़ा एक्शन, लकी शाह पर भी कार्रवाई

बरेली पुलिस प्रशासन ने जिले में संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अब पुलिस टीमें इन सभी पर चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगी। यह करवाई उन क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, जैसे रंगदारी, पशु तस्करी और लूट की शिकायतों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस कार्रवाई में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मपुरा निवासी जुनैद अली खां उर्फ लकी शाह की हिस्ट्रीशीट खुलने को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। लकी शाह पर विभिन्न मुकदमों सहित कुल 17 मामले दर्ज हैं। हाल ही में विवादित मामले में भीड़ को उकसाने के आरोप में भी सुर्खियों में आया था। स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले लकी शाह का नाम पिछली बार तब चर्चा में आया था, जब नगर निकाय चुनाव के लिए उसे टिकट दिए जाने के बाद आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आने पर पार्टी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था। जिन अन्य अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, वे विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय बताए गए हैं। इनमें आंवला थाना क्षेत्र के रहीस अहमद उर्फ घिर्री, मोबीन, ज्ञान सिंह, छोटा और केशव उर्फ टेड़ा शामिल हैं। इसी प्रकार, हाफिजगंज से करन, सुभाषनगर से अनीश ठाकुर और मुकेश कुमार, जबकि इज्जतनगर क्षेत्र से उजैर, मोहसिन, छुटका, लालू पटेल, अफरोज और सन्नी पटेल के नाम सूची में दर्ज किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:13 pm

पेड़ से टकराकर खाई में गिरा बेकाबू ट्रक:हरदोई में NH-30 पर हादसा, केबिन में फंसा चालक, गंभीर घायल

हरदोई जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा और जेबीगंज के बीच डेल पंडरवा के पास शनिवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर से बिहार की ओर जा रहा यह ट्रक (UP12 AT6633) अचानक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार होने के कारण वह हाईवे किनारे एक पेड़ से टकराया और फिर खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक अनुज कुमार (लगभग 30 वर्ष, निवासी झालू, जिला शामली) वाहन के अंदर ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग टीम को घटना की सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल चालक को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला। उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए रेफर करने की संभावना जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक तेज गति में था और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस वाहन में किसी संभावित तकनीकी खराबी की भी जांच कर रही है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया और आवागमन को सुचारु कराया। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई और स्थिति सामान्य बनी रही। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:12 pm

लखनऊ 'देशज' में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक:2 दर्जन से अधिक कलाकरों ने दी परफॉर्मेंस, मालिनी अवस्थी बोलीं- कलाकारों को बढ़ावा देना उद्देश्य

लखनऊ राम मनोहर लोहिया पार्क में शनिवार से दो दिवसीय लोक संस्कृति महोत्सव 'देशज' के पांचवें संस्करण का रंगारंग आगाज हुआ। सोनचिरैया संस्था के 15वें वर्ष पर आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ पद्मश्री विद्या विन्दु सिंह और पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप जलाकर किया। मालिनी अवस्थी ने 'वंदे मातरम' की सामूहिक प्रस्तुति से कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पहली शाम का मुख्य आकर्षण रहे राजस्थान के लोकप्रिय गायक कुतले खान, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर मांड 'केसरिया बालम' से की। इसके बाद 'छाप तिलक' और 'सावन आयो' जैसे गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी संगति में अमोल डांगी, सुधीर गन्धर्व, गाज़ी खान, चंपे खान, दायम खान और सफी खान शामिल रहे। मुख्य अतिथि भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने 'देशज' द्वारा लोक कलाओं के संरक्षण की सराहना की। मंचीय प्रस्तुतियों प्रसिद्ध थेय्यम नृत्य से हुई। जयप्रभा मेनन के निर्देशन में कलाकारों ने चामुंडा और पुट्टम थेय्यम का भव्य रूप प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके बाद राजस्थान की पारंपरिक घूमर प्रस्तुति ने माहौल को उत्साह से भर दिया। 'रंगीलो राजस्थान' पर कलाकारों के साथ दर्शक भी थिरकते नज़र आए। कार्यक्रम में गुजरात की डांगी, मिजोरम की चेराओं (बैम्बू डांस), छत्तीसगढ़ की गोंडमारी, पंजाब का गिद्धा और महाराष्ट्र का सांगी नृत्य मंच पर प्रस्तुत हुए। प्रत्येक प्रस्तुति में अलग-अलग राज्यों के लोक जीवन, उत्सवों और परंपराओं की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी, पं. धर्मनाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने पहली शाम का भरपूर आनंद लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:11 pm

मुजफ्फरनगर में घुमंतू गिरोह के तीन सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार:कार लिफ्ट देकर लूटने वाले पारिवारिक गिरोह का भंडाफोड़, 2 घायल

मुजफ्फरनगर में फुगाना पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले एक घुमंतू गिरोह के तीन सदस्यों को देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो आरोपी घायल हो गए, जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपये से अधिक नकद और अपराध में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने बताया कि शुक्रवार देर रात हबीबपुर के पास गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक इको कार में सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर निवासी नीरज उर्फ रजनीश उर्फ अंकित, मेरठ के कंकरखेड़ा के दायमपुरा निवासी रिंकू उर्फ रिकुंश और बुलंदशहर के अपर कोट अंबर सिनेमा के पास रहने वाला प्रदीप घायल अवस्था में पकड़े गए। नीरज और रिंकू को गोली लगी है। फरार होने वाले आरोपियों में मेरठ के सचिन, संचित, संदीप और आकिल शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 लाख 52 हजार 150 रुपये नकद बरामद हुए। यह राशि 21 दिसंबर को सहारनपुर के ननौता में लिफ्ट देकर लूटे गए जेवर बेचने के बाद बची हुई थी। गिरोह ने लूटे गए जेवर साढ़े चार लाख रुपये में बेचे थे, जिसमें से अधिकांश राशि खर्च कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह रिश्तेदारों से मिलकर बना है। गिरफ्तार रिंकू, गिरोह के सरगना नीरज की बुआ का दामाद है। फरार हुए सभी आरोपी नीरज के मामा, बुआ या चाचा के बेटे हैं। नीरज के खिलाफ मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में डकैती सहित 15 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2021 में थानाभवन डकैती मामले में उसकी पत्नी शशि भी जेल जा चुकी है। रिंकू के खिलाफ 8 और प्रदीप के खिलाफ 7 मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था। रात में परिवार की महिलाओं को साथ लेकर कार से घूमते थे। राहगीर को लिफ्ट का लालच देकर बैठाते, उसका बैग सीट के नीचे रखवाते और पीछे बैठा सदस्य चुपके से जेवर-नकदी निकाल लेता। पीड़ित को घर पहुंचकर पता चलता। मेरठ, करनाल, सहारनपुर हाइवे पर इनका आतंक था। ये लोग गांवों के बाहर डेरा डालकर रहते और पुलिस की भनक लगते ही स्थान बदल लेते। गिरोह के सदस्य प्रदीप की बुलंदशहर में सराफा दुकान है, जहां लूटे जेवर गलाकर बेचे जाते थे। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह पिछले आठ साल से सक्रिय है और अलीगढ़, हरियाणा, यूपी के कई जिलों में इसका नेटवर्क फैला है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:10 pm

मंडलायुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी को फटकारा:ललितपुर में बोले- फसल कटाई के बाद भूमि संबंधी मामले निपटाने को चलेगा अभियान

ललितपुर। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे अचानक पहुंचे। उन्होंने लापरवाही बरतने पर समाज कल्याण अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंडलायुक्त ने लेखपालों से हाथ उठवाकर उनकी उपस्थिति भी जांची। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि फसल कटाई के बाद एक विशेष अभियान चलाकर भूमि संबंधी विवादों में जमीन की नाप कराकर उनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों की सुनवाई हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने अन्त्योदय कार्ड रिक्त होने पर पात्र गरीबों के कार्ड बनाए जाने के निर्देश भी दिए। समाधान दिवस के दौरान भूमि संबंधी अधिक मामले सामने आने पर मंडलायुक्त ने लेखपालों की उपस्थिति पर जोर दिया और उन्हें फसल कटाई के बाद इन मामलों को निपटाने का आदेश दिया। एक महिला ने समाज कल्याण विभाग में सभी दस्तावेज जमा करने के बावजूद पेंशन न मिलने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए दोषी पाए जाने वाले बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, एडीएफओ सत्येन्द्र तोमर, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुॅवर सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेशचन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:10 pm

मथुरा में 6 दिसंबर को शांतिपूर्ण माहौल:शाही ईदगाह कमेटी के सचिव बोले-अमन-चैन बरकरार, अदालत के फैसले पर सभी को भरोसा रखना चाहिए

मथुरा में 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव और श्रीकृष्ण जन्मभूमि–ईदगाह मामले के पक्षकार तनवीर अहमद ने शहर की शांति व्यवस्था पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मथुरा में अमन-चैन का माहौल है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। तनवीर अहमद ने माना कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। उनके अनुसार, मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी है, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने सदियों से भाईचारे की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने कहा कि यहां की गंगा-जमुनी तहजीब आज भी जस की तस कायम है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में किसी तरह का विवाद नहीं है और आम लोग भी शांति बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह से जुड़े मुकदमे पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए दोनों पक्ष अदालत में अपने साक्ष्य पेश कर रहे हैं। उन्होंने सभी से न्यायपालिका पर भरोसा रखने और अदालत के निर्णय का सम्मान करने की अपील की। 7 दिसंबर को प्रस्तावित शौर्य यात्रा को लेकर तनवीर अहमद ने कहा कि देश के हर नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्यक्रम कानून के दायरे में होता है, तो किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वहीं, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए “अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है” जैसे नारों वाले होर्डिंग्स पर उन्होंने कहा कि उन्हें इनसे कोई एतराज नहीं है। साथ ही, उन्होंने एक बार फिर सभी नागरिकों से शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:09 pm

सिरसा में रेडियोलॉजिस्ट की पत्नी ने किया सुसाइड:​​​​​​​14 साल पहले की थी लव-मैरिज, रोहतक की रहने वाली, पति का डायग्नोस्टिक सेंटर

सिरसा में रेडियोलॉजिस्ट की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। मृतका ने डॉक्टर के साथ करीब 14 साल पहले लव मैरिज की थी और वह रोहतक की रहने वाली थी। वह खुद की पति का डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर को संभालती थी। सूचना पर पुलिस पहुंची है। मृतका रितू का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। मगर अभी पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर शाम की है। मृतका रितू सिरसा के भादरा बाजार वार्ड नंबर 17 में पति के साथ घर में रहती थी। उनका सांखो वाली गली में डायग्नोस्टिक सेंटर है, जिसके उसका रेडियोलॉजिस्ट पति मोहित महिपाल चलाता है। रितू भी अपने पति की गैरमाजूदगी में सेंटर को ओवरऑल संभालती थी। सूत्रों की मानें तो रितू शनिवार शाम को वह अपने घर पर थी और उसका पति भी घर पर नहीं था। जब शाम को उसकी सास मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंची तो उसका शव पंखे से चुन्नी के फंदे से लटका मिला। बताया यह भी जा रहा है कि रितू के पांव जमीन से छू रहे थे। इसलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसे संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है और रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:08 pm

मुजफ्फरनगर में न्यूमैक्स सिटी भूमि घोटाला गहराया:सुप्रीम कोर्ट निगरानी में SIT और रजिस्ट्री की फोरेंसिक जांच की मांग

मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर NH 58 के पास बन रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप 'न्यू मैक्स सिटी' का भूमि घोटाला गहराता जा रहा है। एक ओर जहां कंपनी इसे एमडीए और रेरा से अनुमोदित बताकर निवेशकों को आश्वस्त कर रही है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता विकास बालियान ने इस पूरे प्रोजेक्ट में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस कथित घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज होने का दावा किया है। विकास बालियान ने सहारा समूह द्वारा न्यू मैक्स सिटी की 212.51 एकड़ भूमि की कथित अवैध बिक्री को लेकर खुलासे किए हैं। उन्होंने इस मामले को केवल स्थानीय विवाद नहीं, बल्कि देश के 13 करोड़ से अधिक निवेशकों की सुरक्षा से जुड़ा बताया है। बालियान ने इस पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर जांच कराने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने न्यू मैक्स सिटी की 212.51 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री की फोरेंसिक जांच कराने की भी मांग उठाई है। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद से उन निवेशकों पर संकट मंडरा रहा है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में प्लॉट या विला खरीदने के लिए पैसा लगाया है। विकास बालियान के अनुसार, कॉलोनाइजरों ने नियमों की अनदेखी कर इस भूमि को बेचकर मुजफ्फरनगर सहित अन्य लोगों का पैसा फंसा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले की गहन जांच नहीं हुई, तो निवेशकों के सैकड़ों करोड़ रुपये डूबने का खतरा है। बालियान ने आज फिर बताया कि यह भूमि सारा समूह की संपत्ति है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत नियामक संस्था (सेबी) के पास सुरक्षा के रूप में जमा किया गया था। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि भूमि की बिक्री राशि नियामक के बैंक खाते में जमा होने और रसीद प्रस्तुत करने तक मूल विलेख जारी नहीं किया जाएगा। मूल विलेख में विक्रय अभिलेख, स्वामित्व की श्रृंखला, निबंधन प्रविष्टियां, स्टांप शुल्क रसीद, बैंड मुक्ति प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी और मानचित्र शामिल होते हैं। बिना मूल दस्तावेज के उपनिबंधक रजिस्ट्री नहीं कर सकता। यदि मूल विलेख सरकारी कस्टडी में है, तो मालिक भूमि बेच ही नहीं सकता। हालांकि, बालियान ने दावा किया कि सहारा समूह ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए इस भूमि को बेच दिया। उन्होंने सेबी से प्राप्त आरटीआई उत्तर का हवाला दिया, जो 29 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया। इसमें सेबी ने पुष्टि की कि भूमि की बिक्री नहीं की जा सकती, मूल दस्तावेज अभी भी उनके पास सुरक्षित हैं, और बिक्री की कोई राशि बैंक खाते में जमा नहीं हुई। इससे साफ है कि सारा समूह के पास बिक्री का अधिकार ही नहीं था, फिर भी उपनिबंधक ने रजिस्ट्री कर दी। बालियान ने इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए कहा कि नई कंपनियां बनाकर इसी जमीन को खरीदा गया, जिनके निदेशक और लाभार्थी एक ही समूह से जुड़े लगते हैं। यह बेनामी लेन-देन, काले धन को सफेद करने और अवैध हस्तांतरण के संकेत देता है। बालियान ने आश्चर्य जताया कि इतने बड़े घोटाले पर आर्थिक, किसान या सामाजिक संगठनों ने ध्यान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, यह मामला न्यायालय के आदेशों के पालन और जनता के धन की सुरक्षा से जुड़ा है। यदि जांच नहीं हुई तो मुजफ्फरनगर में प्लॉटिंग में निवेश करने वाले सैकड़ों करोड़ रुपये डूब सकते हैं। उन्होंने मांग की कि 212.51 एकड़ भूमि की सभी रजिस्ट्रियों की फोरेंसिक जांच हो, दोषी उपनिबंधन अधिकारियों पर कार्रवाई हो, खरीदार-विक्रेता कंपनियों के निदेशकों और लाभार्थियों की पहचान व दस्तावेज जांच हो, तथा सेबी की कस्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। यह घोटाला सारा समूह की कई संपत्तियों से जुड़ा है, जो निवेशकों के धन से बनीं। बालियान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठन से ही निष्पक्ष जांच संभव है। स्थानीय प्रशासन और सेबी से इस पर तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की। यदि यह मामला अनसुलझा रहा तो इससे निवेशकों का विश्वास टूटेगा और आर्थिक व्यवस्था प्रभावित होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में फोरेंसिक जांच से दस्तावेजों की प्रामाणिकता साबित हो सकती है। मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बालियान के खुलासों से हलचल मच गई है वही कंपनी से जुड़े अधिकारी इस पूरे आरोप को निराधार और बेबुनियाद बता रहे हैं न्यू मैक्स सिटी के कर्मचारियों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डाली जा रही है जिसमें उनके द्वारा बताया गया अधिक कॉलोनी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और रेरा से एप्रूव्ड है और इस तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है जबकि शिकायतकर्ता विकास बालियान का कहना है भूमि खरीद को लेकर पूरा मामला है ना की भूमि खरीदने के बाद कॉलोनी में कट रहे विला या प्लाट एस को लेकर मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को शिकायतकर्ता विकास बालियान ने 71 पेज का शिकायती पत्र मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को सौपा है उसमें भूमि से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं जिलाधिकारी ने जल्द ही इस पूरे मामले में जांच करने की बात कही है वही विकास बालियान कहते हैं कि अगर मेरे डॉक्यूमेंट और लगाए गए आरोप झूठे हैं तो मुझे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:08 pm

लोक कला उत्सव 'देशज' का पांचवां संस्करण शुरू:सोनचिरैया के 15वें वर्ष पर लखनऊ में दो दिवसीय आयोजन

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में शनिवार को दो दिवसीय लोक कला उत्सव 'देशज' का पांचवां संस्करण शुरू हुआ। यह आयोजन सोनचिरैया के 15वें वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने इसे देश की लोक कलाओं को मंच देने का सराहनीय प्रयास बताया। उत्सव का शुभारंभ पद्मश्री विद्या विन्दु सिंह और लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने वंदे मातरम प्रस्तुति के साथ की, जिसमें विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने एक साथ मंचन कर दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया। केसरिया बालम पर झूम श्रोता पहली शाम का मुख्य आकर्षण राजस्थान के लोकप्रिय गायक कुतले खान रहे। उन्होंने केसरिया बालम और 'छाप तिलक सब छीनी' जैसी मांड और सूफी रचनाओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया । उनके साथ अमोल डांगी और गाजी खान सहित कई कलाकारों ने संगत दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत केरल के थेय्यम नृत्य से हुई। चामुंडा और पुट्टम थेय्यम की इस प्रस्तुति ने केरल की धार्मिक आस्था और भव्य श्रृंगार को दर्शाया। इसके बाद अंजना कुमावत के नेतृत्व में राजस्थान के घूमर नृत्य का प्रदर्शन हुआ, जिसमें शहरवासी भी मालिनी अवस्थी के साथ मंच पर शामिल हो गए। देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी गुजरात के डांगी नृत्य ने नई फसल और विवाहोत्सव की खुशी को प्रदर्शित किया। मिजोरम के चेराओ (बैम्बू) डांस ने खेती और पहाड़ी जीवन के उत्साह को दर्शाया। छत्तीसगढ़ के गोंडमारी नृत्य ने तिरडूड वाद्य की धुन पर विवाह उत्सव का उल्लास जगाया, जबकि पंजाब के गिद्धे ने ननिहाल की पारिवारिक खुशियों और बोलियों से माहौल को खुशनुमा बनाया। अंतिम प्रस्तुति महाराष्ट्र के सांगी लोक नृत्य की थी, जिसने ढोल-ताशों के साथ होली के रंग बिखेरे। लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी और वरिष्ठ गायक पं. धर्मनाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस सांस्कृतिक आयोजन ने लखनऊ में लोक कलाओं की एक यादगार शाम बनाई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:04 pm

कोटपूतली के रघुनाथपुरा में घरों में चोरी:हथियार लेकर आए बदमाशों ने हमला बोला, नकदी और चांदी-सोने के गहने ले गए

कोटपूतली क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में 18 नवंबर की रात हुई बड़ी चोरी का खुलासा अब तक न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर गांव के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्नोई को ज्ञापन सौंपकर मामला जल्द सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने एसपी से सीधे हस्तक्षेप कर जांच को तेज करने की अपील की है। ज्ञापन में बताया गया कि 18 नवंबर की रात करीब 12:10 बजे नीरज कुमार पुत्र घनश्याम शर्मा के घर पांच हथियारबंद चोर एक काली गाड़ी में आए। सभी चोर हथियारों से लैस थे और घर में घुसकर सीधे कमरों की अलमारियों को निशाना बनाया। कुछ ही देर में वे तीन अलग-अलग अलमारियों के ताले तोड़कर नकदी व बहुमूल्य आभूषण समेट कर फरार हो गए। अगली सुबह करीब 6 बजे नीरज कुमार के छोटे भाई की पत्नी जब उठी तो उसने कमरे का ताला टूटा देखा। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए। अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखा सारा कीमती सामान गायब था। चोरी की पुष्टि होते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पहली अलमारी से लाखों के गहने और नकदी चोरी चोरों ने पहली अलमारी से 80 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, सोने के कान के कुंडल, दो सोने की अंगूठी, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, सोने की पांच लौंग, 10 चांदी के सिक्के, एक चांदी का नारियल, पांच जोड़ी चांदी की चुटकी, एक चांदी की पातड़ी और चांदी का एक जोड़ा कड़ा चुरा लिया। दूसरी अलमारी से चोर तीन लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी की तागड़ी, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने की झूमकी, दो जोड़ी कान के कुंडल, तीन सोने के मंगलसूत्र, 10 जोड़ी चांदी की पायजेब, 20 जोड़ी चांदी की चुटकी, 20 चांदी के सिक्के, 10 चांदी की कटोरी, एक चांदी का नारियल, एक सोने की नथ, एक चांदी की पातड़ी, एक जोड़ा चांदी का कड़ा (झावरा), एक चांदी की चेन, एक सोने की चेन, चार चांदी की अंगूठियां और चांदी की लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति ले उड़े। तीसरी अलमारी और गुल्लक भी नहीं छोड़ी तीसरी छोटी अलमारी से एक सोने के कान का कुंडल, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ, एक सोने का मंगलसूत्र, चार जोड़ी चांदी की पायजेब, सात जोड़ी चांदी की चुटकी चोरी की गई। इसके साथ ही बच्चों की गुल्लक तोड़कर करीब 10 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए गए। पड़ोसी के घर में भी वारदात इसी रात रघुनाथपुरा में बगल के मकान, निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश मीणा के घर भी चोरी की वारदात हुई। जिससे यह साफ हुआ कि चोरों ने पूरे इलाके को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चोरी के कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगने से ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी यदि जांच में तेजी नहीं आती तो ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। यही वजह है कि उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द गिरफ्तारी, चोरी गया माल बरामद करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:58 pm

मूंगफली खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाएं, बायोमेट्रिक फेल:किसानों को घंटों इंतजार, फिंगर प्रिंट नहीं आने से लौटना पड़ रहा

कृषि उपज मंडी समिति परिसर स्थित मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी दावों के विपरीत, समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने पहुंचे किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। केंद्र पर बैठने की व्यवस्था नहीं है और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं। सर्द हवाओं के बीच खुले में इंतजार करना किसानों के लिए रोजमर्रा की मजबूरी बन गया है। किसानों के सामने सबसे गंभीर समस्या बायोमेट्रिक सत्यापन को लेकर खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में किसानों के फिंगर प्रिंट मशीन से मैच नहीं हो पा रहे, जिससे वे घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी बिना मूंगफली बेचे निराश लौट रहे हैं। खासतौर पर बुजुर्ग किसान, महिलाएं और खेतों में लंबे समय तक काम करने वाले किसानों के फिंगर प्रिंट घिस जाने के कारण अधिक दिक्कत झेल रहे हैं। मोबाइल हॉटस्पॉट पर चल रहा सिस्टम किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा खरीद केंद्र पर स्थायी वाई-फाई कनेक्शन नहीं कराया गया है। पूरी व्यवस्था मोबाइल हॉटस्पॉट के सहारे चलाई जा रही है, जिससे नेटवर्क बार-बार बाधित होता है। इसका सीधा असर बायोमेट्रिक सत्यापन पर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि ई-मित्र केंद्रों पर उनके फिंगर प्रिंट तुरंत सत्यापित हो जाते हैं, लेकिन समिति की मशीनों पर घंटों प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो पाती। किसानों की चार प्रमुख मांगें किसानों ने प्रशासन के सामने चार मांगें रखी हैं— प्रभारी की गैरहाजिरी से बढ़ीं दिक्कतें खरीद केंद्र पर जिम्मेदार प्रभारी के नियमित रूप से मौजूद न रहने से भी अव्यवस्था गहराती जा रही है। किसानों को सही जानकारी नहीं मिल पाती और तकनीकी समस्या आने पर तत्काल समाधान नहीं हो पा रहा। इससे गुस्से और बेबसी दोनों का माहौल बना हुआ है। ओटीपी सत्यापन दोबारा लागू करने की मांग किसानों ने प्रशासन से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित सत्यापन प्रणाली को फिर से शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होता था, तब किसी को परेशानी नहीं होती थी। यह व्यवस्था बुजुर्ग किसानों, महिलाओं और उन किसानों के लिए राहत बन सकती है, जिनके फिंगर प्रिंट मशीन पर स्पष्ट दर्ज नहीं हो पाते। जिला कलेक्टर के निर्देश कागज़ों में सीमित जिला कलेक्टर स्वाति चौहान द्वारा खरीद केंद्र का निरीक्षण किया गया था। किसानों ने तब भी वही समस्याएं सामने रखीं। कलेक्टर ने अधिकारियों को फिंगर प्रिंट के साथ ‘आइरिश रिकॉग्नाइजेशन’ यानी आंख की स्कैनिंग आधारित सत्यापन शुरू करने के निर्देश दिए थे, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध हो सके। लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नजर नहीं आया। ना नई मशीनें बदली गईं, ना वाई-फाई लगाया गया और ना ही प्रभारी बदला गया। बुजुर्ग और महिलाएं खाली लौटने को मजबूर आज भी कई वृद्ध किसान और महिलाएं बायोमेट्रिक सत्यापन न होने के कारण खाली हाथ घर लौट गए। किसानों का कहना है कि वे रोज बाजार पहुंचते हैं, घंटों कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन मशीन उन्हें पहचान नहीं पाती। इससे उनका समय, मेहनत और उम्मीद तीनों पर पानी फिर रहा है। समर्थन मूल्य घोषित, सिस्टम खरीदने को तैयार नहीं सरकार की ओर से मूंगफली का समर्थन मूल्य ₹7263 प्रति क्विंटल और मूंग का ₹8768 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। फलोदी जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी माना जाता है, जहां हर वर्ष हजारों क्विंटल की खरीद होती है। इस बार तकनीकी खामियों और व्यवस्थागत लापरवाही के चलते किसान अपनी उपज बेचने से वंचित हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:48 pm

चाकसू में बाबा साहब को निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की, डॉ. अंबेडकर के विचारों को किया गया याद

चाकसू उपखंड में शनिवार दोपहर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम चाकसू स्थित भीमराव अंबेडकर सर्किल पर हुआ, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजन को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया, जिससे पूरे परिसर में श्रद्धा और सम्मान का माहौल बना रहा। संविधान निर्माता के योगदान को किया याद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को मजबूत लोकतांत्रिक आधार देने के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने संविधान के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका और सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष को विस्तार से याद किया। कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भरत लाल, वाइस चेयरमैन सीताराम, मोहन बोहरा, गिरिराज, पार्षद मनीष गुर्जर राघवपुरा, राम सिंह डूंगरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने और सामाजिक समानता के लिए आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:46 pm

छात्रवृत्ति वेबसाइट में समस्या:छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर तारीख बढ़ाने की मांग की, ज्ञापन सौंपा

सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि पिछले दो महीने से छात्रवृत्ति की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिससे उन्हें फॉर्म भरने में काफी परेशानी हुई। छात्रों के अनुसार, छात्रवृत्ति वेबसाइट पिछले दो महीनों से लगातार तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही थी। यह कभी बंद हो जाती थी तो कभी धीमी गति से चलती थी, जिससे आवेदन प्रक्रिया बाधित हुई और छात्रों को फॉर्म भरने में अधिक समय लगा। अब जबकि वेबसाइट चालू हो गई है, छात्रों के पास फॉर्म जमा करने के लिए केवल 14 दिन शेष हैं। इसके अतिरिक्त, कॉलेज संस्थानों में आवश्यक दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया में भी कम से कम तीन से चार दिन का समय लगता है, जिससे छात्रों के पास पर्याप्त समय नहीं है। इन समस्याओं को देखते हुए, छात्रों ने मांग की है कि छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को 15 से 20 दिन आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वेबसाइट सुचारू रूप से कार्य करती रहे, ताकि सभी छात्र समय पर आवेदन कर छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:41 pm

बिछिया विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त:भोपाल से लौटते समय हादसा; इनोवा क्षतिग्रस्त, सभी सवार सुरक्षित

मंडला जिले के बिछिया विधानसभा विधायक नारायण सिंह पट्टा की कार शनिवार रात भोपाल-जबलपुर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया गांव के पास उनकी इनोवा कार को सामने से आ रही एक एसेंट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन विधायक पट्टा, उनके सहयोगी हिमांचल झारिया, गनमैन और ड्राइवर सहित सभी पांचों सवार सुरक्षित रहे। विधायक पट्टा ने बताया कि एसेंट कार गलत दिशा से आकर उनकी गाड़ी से टकराई। उन्होंने कहा, टक्कर काफी गंभीर थी, लेकिन हम सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं, किसी को खरोंच तक नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा ने चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपनी टीम को मौके पर भेजकर मदद उपलब्ध कराई। उनकी ओर से भेजे गए वाहन से विधायक पट्टा और उनके साथी मंडला के लिए आगे रवाना हुए। कार चालक नशे में था विधायक ने यह भी बताया कि टक्कर मारने वाली कार के सभी सवार अत्यधिक नशे की हालत में थे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं और न ही किसी को चलाने दें। यह आपकी और दूसरों की जान के लिए खतरा है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:37 pm

झाबुआ के आमली गांव में घर में लगाई आग:पारिवारिक विवाद में लाखों का नुकसान; पुलिस तैनात

झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र की परवलिया चौकी अंतर्गत ग्राम आमली में शनिवार देर शाम आगजनी की घटना हुई। इसमें सबूर पिता बापू निनामा का घर पारिवारिक विवाद के चलते जलकर राख हो गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पिछले कई दिनों से दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव था। आरोप है कि इसी तनाव के कारण लड़की पक्ष के कुछ परिजनों ने सबूर निनामा के घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा मकान जल्द ही लपटों की चपेट में आ गया। घर में रखा अनाज, कपड़े, नकदी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थांदला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिसबल तैनात एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि उन्हें पारिवारिक विवाद के कारण आगजनी की सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में संपत्ति का नुकसान हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:35 pm

फिरोजाबाद पुलिस की मुठभेड़ में शातिर चोर अवधेश गिरफ्तार:पैर में गोली लगी, 18 से ज्यादा केस दर्ज; साथी फरार

फिरोजाबाद में पचोखरा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने शनिवार देर शाम मुठभेड़ के बाद शातिर चोर अवधेश को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, निहाल सिंह की पुलिया के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर दबिश के दौरान दो संदिग्ध दिखे। इनमें से अवधेश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अवधेश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है। 24 नवंबर की चोरी में था शामिल अवधेश की गिरफ्तारी 24 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना से जुड़ी है। एक घर से तीन मोबाइल और नकदी चोरी हुई थी। थाना पचोखरा में दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान अवधेश और उसके साथी गुलशन के नाम सामने आए थे। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का मोबाइल बरामद किया। एक सक्रिय पेशेवर चोर पुलिस के अनुसार अवधेश का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, अपहरण और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह एक सक्रिय पेशेवर चोर है और लंबे समय से विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातें कर रहा था। इस कार्रवाई में शामिल टीम में थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर,एसओजी/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमशंकर पांडेय,वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक पुनीत कुमार,हेड कांस्टेबल अमित गौतम,कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, पार्थिव गौतम और अंकित मलिक शामिल रहे। घायल अवधेश को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी गुलशन की तलाश जारी रखे हुए है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:31 pm

भारत-पाक बॉर्डर पर आर्मी ने संदिग्ध युवक को दबोचा:खाजूवाला बॉर्डर से पाकिस्तान में घुसने की फिराक में था, पहले भी अवैध तरीके से गया था

बीकानेर के खाजूवाला में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से होकर एक युवक पाकिस्तान में घुसने की फिराक में था। इस बीच सेना इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अब रविवार को उससे ज्वाइंट इंट्रोगेशन हो सकती है, जिसमें सेना, पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी एक साथ पूछताछ कर सकते हैं। ये युवक साल 2017 में भी खाजूवाला के रास्ते ही पाकिस्तान में घुस गया था, जिसके बाद अटारी बॉर्डर से वापस भारत लाया गया। पकड़े गए शख्स की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी प्रशान्त वेदम के रूप में हुई है। खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि शनिवार शाम एक युवक 17 केवाईडी में पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था। वो बॉर्डर का वो रास्ता ढूंढ रहा था, जहां से आसानी से पाकिस्तान में घुस सके। इस बात की भनक आर्मी इंटेलिजेंस को लगी, जिसके बाद उसे 17 केवाईडी से ही दबोच लिया गया। युवक को बाद में खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। बीएसएफ और सेना के अधिकारी अब रविवार को उससे पूछताछ कर सकते हैं। पहले भी गया था पाकिस्तान प्रशांत इससे पहले साल 2017 को भी पाकिस्तान गया था। तब वो करणी पोस्ट के पास से होते हुए 15 अप्रैल को पाकिस्तान में घुस गया था। बताया जा रहा है कि तब उसे पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में साल 2021 में उसे वापस भारत के हवाले किया गया। वो अटारी बॉर्डर से होते हुए भारत में आया था। आर्मी को गंभीर संदेह प्रशांत की बातों पर आर्मी को संदेह है। आर्मी इसे गंभीर मानते हुए पूछताछ कर सकती है। वो एक बार पाकिस्तान जाने के बाद दोबारा क्यों जाना चाहता है। उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस-बीएसएफ अलर्ट थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने कहा - पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रशांत वेदम के तौर पर की। आशंका है कि वह दोबारा पाकिस्तान की ओर जा रहा था। विशाखापट्‌टनम से बीकानेर स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर आने के कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। महिला से प्रेम की बात ये भी बताया जा रहा है कि वो पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। इस बारे में पुलिस और सैन्य अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां कई तरह के एंगल से छानबीन कर रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:26 pm

सिद्धार्थनगर एसपी ने किया बड़ा फेरबदल:5 थानों के थानाध्यक्षों को मिली नई जिम्मेदारी

सिद्धार्थनगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शनिवार देर शाम एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस आदेश के तहत जिले के 5 थानों के थानाध्यक्षों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, गोल्हौरा थाने के प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता को चिल्हिया थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, चिल्हिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी को मिश्रौलिया थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मिश्रौलिया के पूर्व थानाध्यक्ष बृजेश सिंह को भवानीगंज थाने का नेतृत्व सौंपा गया है। भवानीगंज के थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडे अब त्रिलोकपुर थाने में तैनात होंगे, जबकि त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष रामदेव को गोल्हौरा थाने का जिम्मा दिया गया है। पुलिस विभाग में एक साथ इतने बड़े स्तर पर हुए इस फेरबदल को स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आमतौर पर जिले में इस तरह के व्यापक बदलाव कम ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, आदेश में फेरबदल का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। इसे कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा थानों की कार्यशैली की आंतरिक समीक्षा का परिणाम माना जा रहा है। सभी नए थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों में कार्यभार संभाल लिया है। वे अब फाइलों, लंबित मामलों और क्षेत्रवार समीक्षा में जुट गए हैं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम जिले की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और सक्रियता ला सकता है। अब देखना होगा कि यह बदलाव जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी साबित होता है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:25 pm

श्रद्धांजलि नाटक समारोह में दिखा रंगमंच का जज्बा:मां बेटी के रिश्तों पर आधारित नाटक प्रस्तुति से हुई शुरुआत, रंग कर्मियों का किया सम्मान

आगरा के सुरसदन में श्रद्धांजलि नाट्य समारोह के पहले दिन शहर का सूरसदन रंगमंच भावनाओं से भर उठा। दो नाटकों ने दर्शकों को जहाँ संवेदना की गहराई में ले जाकर भावुक किया, वहीं लोककथा की चुटीली शैली ने हॉल में ठहाके भी गूँजाए। लंबे अंतराल के बाद हुए 23वें समारोह ने आगरा के रंगमंच प्रेमियों को एक बार फिर सघन नाट्य अनुभव दिया। पहली प्रस्तुति रही अनुकृति रंगमंडल, कानपुर की ‘कोई एक रात’। अशोक सिंह के लिखे और डॉ. ओमेन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित इस नाटक ने माँ–बेटी के रिश्तों में दबी चुप्पियों, पीढ़ियों के टकराव और नारी संवेदना को बेहद मार्मिकता से मंच पर उतारा। बेटी का बरसों का दर्द और सवाल जब माँ की सफाई और संघर्षों से भिड़ते हैं तो एक रात रिश्तों की पूरी उम्र को सामने ला खड़ा करती है। संध्या सिंह (माँ) और दीपिका सिंह (बेटी) की संजीदा अदाकारी ने दर्शकों को भीतर तक छू लिया। संगीत (विजय भास्कर), प्रकाश (कृष्णा सक्सेना) और मंच सज्जा (आकाश शर्मा, विजय कुमार) ने पूरे नाटक को और असरदार बना दिया। दूसरी प्रस्तुति ‘चरनदास चोर’ उत्तर प्रदेश कला मंच, आगरा ने दी। विजयदान देथा की प्रसिद्ध लोककथा और हबीब तनवीर के अमर रूपांतरण वाले इस नाटक में निर्देशक तलत उमरी ने हास्य, विडंबना और लोकधुनों को संतुलित करते हुए मजबूत मंचन दिया। सच बोलने वाले चोर चरनदास की भूमिका में प्रशांत उपाध्याय ने अपनी टाइमिंग और देहभाषा से दर्शकों को खूब हँसाया। सोने की थाली, हाथी की सवारी, रानी से विवाह और सिंहासन ठुकराने जैसे वचनों की कहानी समाज के विरोधाभासों को व्यंग्य के साथ सामने लाती है। सभी कलाकारों—अजय, नेहा, वंशिका, साध्वी, लक्की, अतुल, मोनित, हरिओम, हर्षिता, तुषार, पायल—ने अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया। संगीत (आकाश), प्रकाश (राहुल, अभिषेक) और पार्श्व मंच (मोहित, दिव्या) ने प्रस्तुति को गति दी। समारोह की परंपरा के अनुसार वरिष्ठ रंगकर्मी और आगरा के लोकनाट्य ‘भगत’ पुनरुत्थान के प्रणेता श्री अनिल शुक्ल को ‘रंग पुरोधा सम्मान’ प्रदान किया गया। समिति अध्यक्ष उमेश अमल, उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, अंकेक्षक अजय दुबे, उपसचिव संजय चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्यों ने शॉल, सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया। प्रवेश द्वार पर दीपक जैन द्वारा सजाई गई दिवंगत रंगकर्मियों की नामावलि उपस्थित लोगों के लिए विशेष आकर्षण रही। संचालन विश्वनिधि मिश्र और नीरज अग्रवाल ने किया। कल दूसरे दिन ड्रामाटर्जी आर्ट्स कल्चर सोसायटी, नई दिल्ली साक्षी सुनील के निर्देशन में किन्नरों के जीवन पर आधारित नाटक ‘जानेमन’ का मंचन करेगी। साथ ही किसी युवा आगरा रंगकर्मी को ‘रंग-प्रहरी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:25 pm

ग्रेटर नोएडा में MCA छात्र ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा-आई गिव अप, बीमारी से था परेशान

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर स्थित क्राउन हॉस्टल में एमसीए के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के कमरे से एक छोटा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा था-आई गिव अप, गिव माई बॉडी एंड माय थिंग्स टू माय फैमिली, प्लीज सॉरी फॉर द ट्रबल…” मंगलवार दोपहर नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि क्राउन हॉस्टल के रूम नंबर 79 में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि 25 वर्षीय कृष्णकांत ने छत के पंखे के हुक से अंगोछा बांधकर फांसी लगा ली थी। वह झारखंड का रहने वाला था और NIET कॉलेज में एमसीए तृतीय वर्ष का छात्र था। कृष्णकांत यहां अपने रूममेट ऋतिक के साथ रह रहा था। मंगलवार सुबह कृष्णकांत कॉलेज नहीं गया था। उसने ऋतिक से कहा था कि वह बाद में आएगा। दोपहर में कृष्णकांत के पिता ने ऋतिक को फोन कर बताया कि उन्हें आशंका है कि कृष्णकांत कुछ गलत कदम उठा सकता है। इस पर ऋतिक ने तुरंत हॉस्टल के दोस्तों को बुलाया। जब दोस्त कमरे पर पहुंचे तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो कृष्णकांत फांसी पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट के बाद भी आत्महत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। कृष्णकांत के मित्र ऋतिक ने बताया कि उसे सिर से जुड़ी एक बीमारी थी। ज्यादा देर पढ़ाई करने पर उसका सिर झुक जाता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। ऋतिक ने कहा कि कृष्णकांत पढ़ाई में बहुत अच्छा था, लेकिन बीमारी को लेकर वह तनाव में रहता था। पुलिस के अनुसार, कृष्णकांत ने आत्महत्या से पहले अपने परिजनों से बात भी की थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:24 pm

प्रयागराज ने मनाया ‘सिविक हीरोज डे’:DM बोले, सबसे मजबूत है हमारा सिविल डिफेंस, नागरिक सुरक्षा दिवस की 63वीं वर्षगांठ पर जागरूकता रैली

प्रयागराज में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63वीं वर्षगांठ पर शनिवार को डीएम एवं कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा मनीष वर्मा ने सिविल डिफेंस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीसीपी पंकज पांडेय, चीफ वार्डेन अनिल कुमार समेत सैकड़ों वार्डन्स और वॉलंटियर्स उपस्थित रहे। डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि “अन्य जिलों की तुलना में प्रयागराज सिविल डिफेंस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सबसे प्रभावी तरीके से काम कर रहा है।” उन्होंने सिविल डिफेंस के जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने दिलाई नागरिक सुरक्षा की शपथ ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने सभी वार्डन्स और वॉलंटियर्स को नागरिक सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, गृह सचिव और महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया। सिविल डिफेंस की भूमिका की सराहना कार्यक्रम में चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने वर्षभर की गतिविधियों, आपातकालीन सेवाओं में योगदान और वार्डन्स द्वारा किए गए निःस्वार्थ कार्यों की जानकारी दी। डिप्टी चीफ वार्डेन संजय बाजपेई और अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता, प्लास्टिक/पॉलीथिन मुक्त शहर और स्वच्छता के संदेशों के साथ निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस बैंड, घुड़सवार दस्ते, सिविल डिफेंस वार्डन्स, महिला फायर फाइटर्स और NCC कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों और वार्डन्स की बड़ी मौजूदगी इस अवसर पर उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, वरिष्ठ ADC राकेश तिवारी, पूर्व डिप्टी कंट्रोलर ओंकार नाथ शर्मा, आर.के. शुक्ला, महेंद्र सक्सेना, राजीव भनोट, रवि शंकर द्विवेदी, एलके अहरवार, रौनक गुप्ता, श्रीकृष्ण तिवारी, डॉ. शांशाक ओझा, सुरेंद्र यादव, मार्कंडेय राय, मनी मेहरा, सुनील गुप्ता, रजनी सिंह, ज्ञानेश्वर शर्मा, नागेंद्र अवस्थी, पूनम गुप्ता, राजेश पाठक, सुधीर द्विवेदी, आशीष बाजपेई, मनोज सिंह, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, भारत भूषण वशिष्ठ, कृपाशंकर प्रजापति सहित सभी डिवीजनों के वार्डन्स और वॉलंटियर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:23 pm

मऊगंज एसपी ने नईगढ़ी थाने का औचक निरीक्षण किया:पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर, जरूरी निर्देश दिए

मऊगंज जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने शनिवार रात करीब 9 बजे नईगढ़ी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों, अपराध निकाल डायरी के संधारण, मर्ग और चोरी के मामलों की प्रगति, साप्ताहिक समीक्षा और गश्त व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। एसपी सोनी ने थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर और उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिसंबर माह के भीतर सभी लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली को 'जनविश्वास बढ़ाने वाली पुलिसिंग' बताते हुए कहा कि हर मामले की जांच पारदर्शिता, जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने रिकॉर्ड संधारण, केस डायरी अपडेट और दस्तावेजों की समय पर एंट्री को आवश्यक बताया। उन्होंने बीट व्यवस्था को मजबूत करने, नियमित गश्त बनाए रखने, महिला, बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े मामलों में अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने पर जोर दिया। थाने के कार्यों की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रागार, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और रजिस्टर मेंटेनेंस की भी सूक्ष्म समीक्षा की गई। एसपी ने पुलिसकर्मियों को यह भी समझाया कि थाने में आने वाला हर नागरिक सम्मान और सहयोग का पात्र है। एसपी दिलीप सोनी ने कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अच्छी कानून-व्यवस्था का आधार पुलिस की सजगता, त्वरित कार्रवाई और जनता से संवाद है। उनके निर्देशों के बाद पुलिसकर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा देखी गई, और सभी ने बेहतर सेवा तथा जिम्मेदार पुलिसिंग का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:23 pm

सपा नेता की बेटी ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप:हापुड़ में मारपीट-गर्भपात मामले में FIR दर्ज, 4 साल पहले हुई थी शादी

हापुड़ में समाजवादी पार्टी के नेता संजय गर्ग ने अपनी बेटी शैफाली गर्ग के उत्पीड़न के मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शैफाली ने अपने पति, ससुर, सास और ननद पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता संजय गर्ग के अनुसार, उनकी बेटी शैफाली की शादी 28 जून 2021 को बुलंदशहर निवासी सूर्यांश अग्रवाल से हुई थी। इस शादी पर परिवार ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही शैफाली को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। हाल ही में शैफाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने पति सूर्यांश अग्रवाल, ससुर बृजमोहन अग्रवाल, सास मीनाक्षी अग्रवाल और ननद पर लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा रही है। शैफाली ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया है कि गर्भावस्था के दौरान भी उसके साथ मारपीट की गई और आरोपियों ने लात मारकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने पहले इस मामले की शिकायत बुलंदशहर पुलिस से की थी, लेकिन आरोप है कि वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शैफाली के पिता संजय गर्ग ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से संपर्क किया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, एसपी हापुड़ के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:22 pm

बंटवारे के विवाद में भाई ने भाई पर की फायरिंग:कन्नौज के छिबरामऊ में साथी समेत आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भौराजपुर गांव में बंटवारे के विवाद को लेकर एक भाई ने अपने सगे भाई पर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। बाद में पुलिस ने पीछा कर छिबरामऊ के नगर पालिका रोड से आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। भौंराजपुर गांव निवासी सौरभ चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाई सत्यम चतुर्वेदी से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार देर शाम सत्यम उसके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से उस पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। सौरभ ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया था। विशुनगढ़ प्रभारी थाना इंचार्ज अश्वनी कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मलिक को दी। विशुनगढ़ पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के सहयोग से छिबरामऊ के नगर पालिका रोड पर घेराबंदी कर आरोपी सत्यम चतुर्वेदी और उसके साथी को पकड़ लिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मलिक ने बताया कि यह दो सगे भाइयों के बीच बंटवारे का विवाद है, जिसमें एक भाई ने दूसरे पर फायरिंग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:21 pm

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल:बाराबंकी में हादसा, हेलमेट के कारण बची जान, आरोपी चालक फरार

बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई, जब दरियाबाद की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार की बदोसराय दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल को सड़क से हटाया और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया। युवक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। 4 तस्वीरें देखिए... हादसे के समय प्रदीप ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से बचाव हो गया। हालांकि, उसके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद चार पहिया वाहन का चालक और उसमें सवार लोग वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:19 pm

मेरठ में UPPSC परीक्षा केंद्र का निरीक्षण:DM ने सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

मेरठ में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने इस्माइल नेशनल महिला (पीजी) कॉलेज और रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, बायोमेट्रिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह और विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। यह निरीक्षण यूपीपीएससी सहायक अध्यापक (टीजीटी) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों का हिस्सा है। परीक्षा का पहला चरण 6-7 दिसंबर 2025 को और दूसरा चरण 17-25 जनवरी 2026 को निर्धारित है। प्रवेश पत्र 26 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:19 pm

गाजीपुर पुलिस लाइन में नया पुस्तकालय शुरू:एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मार्डिया ने किया उद्घाटन, बोले- यह ज्ञान का केंद्र

गाजीपुर पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को एक नए पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मार्डिया ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह आधुनिक पुस्तकालय पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को अध्ययन की सुविधा प्रदान करेगा। एडीजी मार्डिया ने इसे ज्ञान का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होगा। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को अपने खाली समय का सदुपयोग करने और नियमित रूप से पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। 3 तस्वीरें देखिए... उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल पुलिसकर्मियों के व्यावसायिक कौशल, जागरूकता और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी नगर/ग्रामीण और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:18 pm

क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक:मुजफ्फरनगर में मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत, अस्पताल में मृत घोषित

मुजफ्फरनगर में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को दिल का दौरा पड़ा था। इस घटना के बाद मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों में शोक छा गया। यह घटना शनिवार को शहर के जानसठ रोड स्थित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में टेनिस बॉल से खेले जा रहे एक मुकाबले के दौरान हुई। प्रदेश स्तर पर टीम चयन के लिए जिला स्तर पर आठ टीमें बनाई गई थीं, जिनके मैच शुरू हुए थे। पहले ही दिन व्यापार मंडल की टीम से खेल रहे कृष्णापुरी निवासी नंदू शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। नंदू शर्मा खेलते-खेलते सोफे पर बैठ गए और कुछ ही देर में गिर पड़े। उनके साथियों ने बिना देरी किए उन्हें पास के एसकेबी आरोग्यम अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने में लगभग पांच मिनट लगे। चिकित्सकों ने नंदू शर्मा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हार्टबीट नहीं चल रही थी, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नंदू शर्मा चरथावल विधायक पंकज मलिक के करीबी बताए जा रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन की सूचना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद चल रहे क्रिकेट मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:17 pm

खेलते हुए कुएं में गिरा मासूम, मौत:दतिया में रात भर तलाश के बाद बच्चे का शव मिला; जांच में जुटी पुलिस

दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के विजयपुर डेरा में शुक्रवार देर शाम एक सात वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। श्रेयांश अहिरवार नामक यह बच्चा खेलते समय लापता हो गया था, जिसकी तलाश रात भर की गई। शुक्रवार शाम श्रेयांश खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों ने पहले उसे आसपास ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिला तो घबराकर उसके लापता होने के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस और परिजनों ने मिलकर रात भर आसपास के खेतों और रास्तों में बच्चे की तलाश की। देर रात खोजबीन के दौरान घर के सामने खेत में बने एक पुराने कुएं पर संदेह हुआ। कुएं के अंदर कांटे डालकर तलाशी ली गई, जिसके बाद श्रेयांश का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, श्रेयांश अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था। परिवार खेत पर बने मकान में रहता है और खेती से गुजर-बसर करता है। श्रेयांश खाना खाकर खेलने गया था और संभवतः खेलते-खेलते खुले कुएं के पास पहुंच गया, जहां पैर फिसलने से वह गिर गया। कुआं खुला था और उसकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। शनिवार को जिला अस्पताल में श्रेयांश का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:16 pm

बिछिया विधायक की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर:नारायण सिंह पट्टा सुरक्षित; रायसेन में हादसा, भोपाल से घर जा रहे थे

मंडला जिले के बिछिया से विधायक नारायण सिंह पट्टा शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना भोपाल-जबलपुर हाईवे पर रायसेन जिले के खोड़ी जमनिया गांव के पास हुई, जब गलत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, विधायक पट्टा और उनकी कार में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। विधायक ने जानकारी दी कि वे भोपाल में विधानसभा के कार्य के बाद जबलपुर होते हुए अपने घर लौट रहे थे। हादसे में विधायक को चोट नहीं आई देवरी थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने पुष्टि की कि हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। टक्कर मारने वाली कार में शराब के नशे में थे लोग विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में सवार सभी लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे। विधायक ने जनता से अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और न ही किसी को चलाने दें। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा ने चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपनी टीम भेजकर विधायक पट्टा को सहायता उपलब्ध कराई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:12 pm

आजमगढ़ में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या:मृतक की पत्नी बोली बुवा की जमीन का चल रहा है विवाद, SSP बोले जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज बाईपास पर जमीनी विवाद में एक युवक की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान रजनीश पाण्डेय उर्फ राजू पांडेय 41 पुत्र राघव पांडे के रूप में हुई है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने मृतक के परिजनों से बातचीत की इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। पति को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद पत्नी रंजना पांडे भी अस्पताल पहुंच गई और बेहोश हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी रंजन पांडे को संभालते नजर आई। SSP बोले खुलासे के लिए टीमों का गठन जिला अस्पताल पहुंचे जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि बुआ से कोई जमीनी विवाद चल रहा है जो प्रकरण न्यायालय में भी चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। SSP का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:11 pm

मेरठ में कातिल जीजा:मामूली कहासुनी के बाद मां के सामने रंजिश के चलते साले को उतारा था मौत के घाट

मेरठ में साले केशव 26 की गोली मारकर हत्या मामले में कहासुनी के बाद घर से बुलाकर जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही साले को गली मारी थी, मृतक केशव के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की केशव के पिता बार-बार रो रहे हैं। उनकी आंखों से निकलते आंसू बेटे के जाने के दर्द को बयां कर रहे हैं। पुलिस ने अंश और उसके साथी पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक केशव की मां सोनू ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे एक फोन आने के बाद केशव घर से बाहर गया था। मां को शक हुआ तो वह भी उसके पीछे-पीछे चली गईं। लगभग 150 मीटर दूर दो युवक बाइक पर आए, जिन्होंने पहले केशव को लात-घूंसे मारे और फिर उसके सीने में गोली दाग दी। केशव के पिता राधेश्याम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केशव का शव घर पहुंचने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। दादी लक्ष्मी ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग की। पुलिस जांच में पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ है। केशव के पिता राधेश्याम ने बताया कि जनवरी में उनकी बेटी लापता हो गई थी। बाद में पता चला कि अंश उसे बहला-फुसलाकर ले गया था और उससे शादी कर ली थी। अंश बाद में उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा, जिसके बाद परिवार की शिकायत पर लड़की को वापस लाया गया। राधेश्याम के अनुसार, इसी बात को लेकर अंश के मन में रंजिश थी, जिसके चलते उसने केशव पर हमला किया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर पहुंचकर बाहर खड़ी दोनों बाइकों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया। सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:10 pm

पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी:बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन में लव अफेयर के कारण पत्नी ने अपने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। हत्या की पूरी प्लानिंग नागपुर(महाराष्ट्र) से वाई-फाई कॉलिंग पर रची गई। शादी के करीब 7 साल बाद पहली बार पति की मौत पर शोक जताने के लिए पत्नी फ्लाइट से जयपुर आई और सीधे पति की शोक सभा में जाकर रोने लगी थी। हालांकि वारदात के सातवें दिन पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके में बोरवाड़ रोड पर 29 नवंबर की रात को हुई थी, जहां सुरेंद्र उर्फ सुरेश(24) की बॉडी मिली थी। गच्छीपुरा सीआई महावीर सिंह ने बताया- हत्या में शामिल मृतक की पत्नी रेखा(21) समेत दो आरोपियों राजूराम(21) व जीवणराम(23) को डिटेन कर पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया है। 3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला 7 दिन पहले दर्ज करवाई थी रिपोर्ट: 29 नवंबर 2025 को उमाराम(61) पुत्र किशनाराम निवासी ईटावालाखा ने अपने बेटे सुरेन्द्र उर्फ सुरेश दादरवाल की गच्छीपुरा इलाके में सड़क हादसे में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को बॉडी के गले और पीठ पर गहरे जख्म मिले। इस आधार पर मेडिकल बोर्ड से बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक का गला धारदार हथियार से काटा गया था। इसके बाद पुलिस ने हादसे की बजाय हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी। संदिग्ध लगने पर एक आरोपी को हिरासत में लिया: पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी चेक किए गए। एक बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखाई दिए। उन्हें ट्रेस किया गया। बाइक पर चोरी की नंबर प्लेट लगी थी। संदिग्ध लगने पर जीवणराम को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी राजूराम को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि हत्या की पूरी साजिश मृतक की पत्नी रेखा ने नागपुर में रहकर रची थी। पत्नी समेत तीनों आरोपियों को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेंद्र के हेलमेट उतारते ही किए थे चाकू से वार: पूछताछ में सामने आया कि रेखा ने ही आरोपियों को उसके पति सुरेंद्र के बोरावड़ जाने की सूचना दी थी। इस पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की फर्जी नंबर प्लेट नंबर लगी बाइक से मृतक का पीछा किया। बीच रास्ता सुरेंद्र को रोक कर रास्ता पूछा और सुरेंद्र ने जैसे ही हेलमेट उतारा, उस पर दोनों आरोपियों ने चाकू से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने अपने साथ मोबाइल भी नहीं रखे थे। 7 साल पहले हुई थी शादी, फ्लाइट से शोक जताने आईरेखा की शादी सुरेंद्र से 2018 में ही हो गई थी, लेकिन उसका ससुराल आना-जाना शुरू नहीं हुआ था। इस दौरान 2020 में रेखा ने कुचामन में कोचिंग शुरू की थी, जहां उसका संपर्क राजूराम से हुआ। उसने 2023 में बीएससी पूरी की। इसी बीच उसकी राजू से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान रेखा नागपुर में अपने मार्बल कारोबारी पिता के साथ रहने लगी। वह पिछले 3 महीने से केवल वाई-फाई से ही अपने प्रेमी के संपर्क में थी। रेखा ने नागपुर से ही अपने पति की हत्या की प्लानिंग की। हत्या वाले दिन वो फ्लाइट से किशनगढ़ आई और अपने ससुराल इटावा लाखा पहली बार पहुंची थी। रेखा के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और नागपुर में मार्बल और ग्रेनाइट का व्यापार करते हैं। रेखा अपने पिता के साथ ही वहां रह रही थी। राजूराम से प्रेम करने के चलते रेखा सुरेंद्र को पसंद नहीं करती थी। इसीलिए सुरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया। सुरेंद्र एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ कॉम्पीटिशन की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता एक किसान हैं और एक छोटा भाई भी है, जो पढ़ाई कर रहा है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:04 pm

मेरठ में इलेक्ट्रिशियन से पर्स छीना:भीड़ के बीच वारदात कर बदमाश फरार

मेरठ में झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जहां अपराधी बेखौफ होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक होटल कर्मचारी को रोककर दो बदमाश उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। पूर्वा शेखलाल निवासी फरहान, जो होटल हारमनी में इलेक्ट्रिशियन है, शुक्रवार शाम ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। गांधी आश्रम चौराहे के पास पहुंचने पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसे बातों में उलझाया और बाइक सही तरीके से चलाने की नसीहत दी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। दोनों युवक सामान्य दिखने का नाटक करते हुए अपनी बाइक से आगे बढ़ गए। इसी दौरान फरहान को शक हुआ और उसने अपनी जेब जांची, तो पर्स गायब मिला। फरहान के शोर मचाने पर भी बदमाश तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए। फरहान ने तत्काल नौचंदी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश जारी है। शहर में लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:03 pm

प्रयागराज कचहरी में अधिवक्ता से मारपीट:फाइलें-फर्नीचर तोड़ा, जान से मारने की धमकी; पुलिस ने केस दर्ज किया

प्रयागराज कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। अधिवक्ता आकिफ नासिर ने कर्नलगंज थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी फाइलें और फर्नीचर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। सिविल लाइंस स्थित आर-13 जूही कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आकिफ नासिर का चैंबर नंबर 4-ए, सेंट्रल भवन, चौरासी खंभा, कर्नलगंज में है। वह पिछले तीन-चार वर्षों से इसी चैंबर में वकालत कर रहे हैं। अधिवक्ता आकिफ के अनुसार, यह घटना 26 नवंबर की सुबह हुई, जब वह अपने चैंबर पहुंचे थे। तभी राजापुर, कैंट निवासी मोहम्मद नईम सिद्दीकी और फरीदी सिद्दीकी वहां आए। उन्होंने एक मुकदमे में हिस्सेदारी की मांग की। विरोध करने पर दोनों ने आकिफ के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें गालियां दीं। शोर सुनकर पास के अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर आकिफ को बचाया। आरोप है कि जाते समय दोनों आरोपियों ने आकिफ की फाइलें, बोर्ड, कुर्सी और मेज तोड़ दिए, जिससे लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि आकिफ दोबारा चैंबर में दिखे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। अधिवक्ता नासिर ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से वहीं से वकालत कर रहे हैं। आरोपियों की धमकियों से भयभीत हैं। उन्होंने दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:02 pm

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में राजस्थान की छठी जीत:मुकुल चौधरी का आतिशी अर्धशतक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मिली रोमांचक जीत

अहमदाबाद में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी से हुई, जिसमें टीम ने 175 रन बनाए। यश ने 38, प्रियांश ने 32, आयुष ने 30 और तेजसी ने नाबाद 33 रन का अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से गेंदबाज मानव सुथार ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। अशोक शर्मा ने 41 रन देकर दो विकेट और महिपाल लोमरोर ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत साधारण रही, लेकिन मध्यक्रम में मुकुल चौधरी ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मैच को पूरी तरह पलट दिया। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें एक चौका और सात छक्के शामिल थे। उनके अलावा करण लाम्बा ने 31, शुभम गढ़वाल ने 29 और कुणाल सिंह राठौर ने 26 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान ने 177 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए, लेकिन राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने दिल्ली की गेंदबाजी टिक नहीं पाई। राजस्थान की यह जीत टीम की लगातार छठी जीत है, जिसने उन्हें ट्रॉफी के दावेदारों में मजबूती से आगे खड़ा कर दिया है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:49 pm

बच्चों की प्रस्तुतियों में दिखी संस्कार व संस्कृति की झलक:प्रयागराज के पतंजलि नर्सरी स्कूल में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में आज शनिवार को पतंजलि नर्सरी स्कूल का वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या विभा श्रीवास्तव के स्वागत संबोधन एवं खेल दिवस की घोषणा से इसका शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के पश्चात केजी वर्ग के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की सामूहिक प्रस्तुति देते हुए लचीलापन और अनुशासन का सुंदर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रेप वर्ग द्वारा चंद्र नमस्कार प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों की सधी ताल और आकर्षक मुद्राएं विशेष रूप से सराही गईं। तत्पश्चात केजी वर्ग की ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसने समारोह के वातावरण में ऊर्जा और उत्साह भर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रेप वर्ग की रिले बैटन रेस आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और इस प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए। इसके उपरांत केजी और प्रेप दोनों वर्गों ने संयुक्त रूप से मार्शल आर्ट्स प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद केजी वर्ग की जुंबा प्रस्तुति ने प्रांगण में उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। फिर प्रेप वर्ग की ट्विन पार्टनर रेस आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के बाद विजेता बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रेप वर्ग की तितली आधारित ‘बटरफ्लाई ड्रिल’ प्रस्तुत की गई, जिसके रंगों और सजीवता ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके बाद विद्यालय निदेशिका श्रीमती रेखा वैद गुप्ता ने उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:48 pm

फरीदाबाद में रिश्वत लेते पकड़े SI को 14 दिन जेल:SHO भी लाइन हाजिर; गिरफ्तारी का डर दिखाकर मांगे थे 15 लाख रुपए

फरीदाबाद में धौज थाने में रिश्वत लेते कपड़ा सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार को ACB ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद थाने में हलचल मच गई है। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने SHO नरेश कुमार को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर दर्पण को धौज थाने का नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। एसीबी SHO की भूमिका की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। गिरफ्तारी का डर दिखाकर मांगे थे पैसे शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी कुरुक्षेत्र, ने एसीबी अंबाला में शिकायत दी थी कि उनकी GPS लगाने वाली कंपनी के खिलाफ सितंबर 2025 में धौज थाने में केस दर्ज हुआ था। इस केस में उनकी कंपनी के कर्मचारी नफीस को गिरफ्तार किया गया। मनोज का आरोप है कि थाना इंचार्ज नरेश कुमार ने महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर उनसे 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी। मजबूर होकर मनोज को वृंदावन में अपना प्लॉट बेचना पड़ा और पत्नी के गहने गिरवी रखने पड़े। उन्होंने SHO को 15 लाख और एसआई सुमित को 1 लाख रुपए दिए। कल 1.50 लाख रुपए लेते पकड़ा SI मनोज ने बताया कि रिश्वत देने के बाद भी एसआई सुमित कुमार चालान कोर्ट में पेश नहीं कर रहा था और दोबारा 50 हजार अपने लिए और 1 लाख SHO के नाम पर मांग रहा था। इसके बाद मनोज ने एसीबी को सूचना दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए धौज के पास यश फार्म हाउस के पास से 5 दिसंबर को एसआई सुमित को 1.50 लाख रुपए लेते हुए पकड़ लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:46 pm

खरगोन में डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कैंडल मार्च निकला:बाबा साहब के नारे लगाकर दी श्रद्धांजलि, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

खरगोन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति जनजाति समाज के प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कैंडल मार्च मंगलवार रात 7.30 बजे टंट्या मामा तिराहा से शुरू हुआ। इसमें 500 से अधिक अनुयायियों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाबा साहब के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा यह मार्च टंट्या मामा प्रतिमा स्थल से शुरू होकर रात 8.15 बजे सब्जी मंडी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुआ। यहां सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अनुयायियों को बाबा साहब के विचारों पर चलने, समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। कैंडल मार्च के दौरान बाबा साहब के सम्मान में लगाए गए नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस अवसर पर रामेश्वर बडोले, नितेश आड़तिया, जगदीश भालसे, जीतू वर्मा, अजय भालसे सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:44 pm

देवकीनंदन ठाकुर बोले-भागवत कथा में नो तिलक, नो एंट्री:पोस्टर विमोचन हुआ,15–21 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा में सख्त संदेश

जयपुर के मानसरोवर स्थित बीटी रोड मेला ग्राउंड में विश्व शांति सेवा समिति जयपुर की ओर से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सात दिन की श्रीमद्भागवत कथा होगी। कथा का वाचन कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस बार कार्यक्रम में नो तिलक नो एंट्री की व्यवस्था रहेगी। ठाकुर ने कहा कि जो भी श्रद्धालु तिलक लगाकर नहीं आएगा, उसे कथा स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। समिति को उम्मीद है कि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कथा का पोस्टर विमोचन शनिवार को होटल ग्रैंड सफारी में किया गया। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की और जयपुरवासियों से कथा में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में तिलक लगाना सम्मान का प्रतीक ठाकुर ने कहा कि समाज और संस्कृति के सम्मान के साथ कार्यक्रम में आना आवश्यक है और तिलक लगाना उसी सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भी अपील की है, कि वे आगे बढ़कर आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए कथा में भाग लें। युवाओं को सनातन ज्ञान से जोड़ना ही कथा का उद्देश्य देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सनातन ज्ञान से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि आज बच्चे आधुनिक चीजें बहुत तेजी से सीख लेते हैं, लेकिन परिवार, धैर्य और अपने दायित्वों को समझने में उतनी क्षमता विकसित नहीं कर पाते, जितनी होनी चाहिए। हमारे बच्चे रामायण और गीता को नहीं जानते उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे समुदायों के बच्चे अपने धार्मिक ग्रंथों को अच्छी तरह जानते हैं, जबकि हमारे बच्चे रामायण और गीता को उतना नहीं जानते। उन्होंने कहा- अध्यात्म ही वह ज्ञान है, जो परिवार और समाज दोनों को मजबूत बनाता है। प्रतिष्ठा अपने लिए नहीं, समाज और धर्म के लिए बनानी चाहिए उन्होंने कहा कि जयपुर का हर समाज कथा में आए और अपने बच्चों को सिर्फ पैसे कमाने के बजाय आध्यात्मिक मूल्यों से भी जोड़े। ठाकुर ने साफ कहा कि प्रतिष्ठा अपने लिए नहीं, समाज और धर्म के लिए बनानी चाहिए। नो तिलक नो एंट्री व्यवस्था संस्कृति का सम्मान है देवकीनंदन ठाकुर ने कहा - इस भागवत में पहली बार ऐसा होगा कि जो तिलक लगाकर नहीं आएगा, उसे एंट्री नहीं मिलेगी। तिलक लगाकर आना है, ताकि अपनी संस्कृति का सम्मान बना रहे। समाज के प्रतिष्ठित लोग भी इसका संदेश आगे बढ़ाएं। अगर प्रतिष्ठित अपने लिए बनना है तो अलग बात है। लेकिन अगर प्रतिष्ठा धर्म और देश के लिए बनानी है, तो 15 से 21 दिसंबर तक होने वाली इस कथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व शांति सेवा समिति जयपुर इस आयोजन को कर रही है और अलग-अलग समाजों से आने वाले सभी लोगों का स्वागत है। शौर्य दिवस हमें राजस्थान की परंपरा और अपने पूर्वजों की याद दिलाता है ठाकुर ने कहा- आज 6 दिसंबर शौर्य दिवस है। ऐसा लगता है, जैसे इन विषयों पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है, जबकि सनातनियों को इन्हें भूलना नहीं चाहिए। राजस्थान वीरों, भक्तों और ज्ञानियों की भूमि है। महाराणा प्रताप ने बिना भोजन के कठिन परिस्थितियों में धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया। अगर वे सिर्फ खाने कमाने में रमे रहते तो हम आज स्वतंत्र नहीं होते। उन्होंने कहा कि समाज को ऊपर उठकर देश और धर्म के लिए काम करना चाहिए। ठाकुर ने राम जन्मभूमि के दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भी दर्शन की आशा है। बॉलीवुड ने संस्कृति को लेकर भ्रम फैलाया देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड ने तिलक, कलावा और शिखा को ढोंग बताकर संस्कृति को लज्जित करने का काम किया। लेकिन आज धर्माचार्यों ने सही ज्ञान देकर संस्कृति को इतना प्रचारित किया कि वृंदावन में आप देखेंगे, कि अधिकांश लोग बिना तिलक के नहीं होते। आने वाली पीढ़ी भी बिना तिलक के नहीं रहेगी। शिखा रखने तक की परंपरा फिर शुरू हो गई है। 14 दिसंबर को निकलेगी कलश यात्रा आयोजन से जुड़े आरएएस पंकज ओझा ने बताया कि 14 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा श्याम मंदिर वृंदावन धाम, न्यू सांगानेर रोड विजय पथ के सामने से शुरू होकर कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी, जबकि पुरुष श्रद्धालु श्रीमद्भागवत पोथी सिर पर धारण कर शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:41 pm

लुधियाना के मत्तेवाड़ा जंगल से खैर के 33 पेड़ चोरी:5 लाख कीमत: मोहाली निवासी व 7 साथी गिरफ्तार, हिमाचल में बेचा

पंजाब के लुधियाना में वन विभाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मत्तेवाड़ा के जंगल से 33 खैर (बबूल कत्था) के पेड़ चोरी किए गए हैं। मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास के एक निवासी और उसके सात साथियों को इन पेड़ो को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पेड़ों की चोरी की यह घटना फरवरी 2024 में हुई थी, लेकिन लुधियाना वन विभाग को आरोपी की पहचान करने में लगभग डेढ़ साल लग गए। आरोपियों की पहचान होने के बाद विभाग ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद मेहरबान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। दवाइयों में इस्तेमाल होते पेड़ जिला वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश गुलाटी ने बताया कि आरोपी कुलविंदर सिंह और उसके साथियों ने मिलकर चोरी से पेड़ों को कटा। एक कैंटर का इस्तेमाल करके उन्हें वहां से ले गए। डीएफओ गुलाटी ने बताया कि खैर के पेड़ों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि इनसे कत्था निकाला जाता है, जिसका इस्तेमाल दवाइयों और कई उद्योगों में होता है। हिमाचल में बेच दिया लकड़ी इन 33 पेड़ों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। हमारी जांच में पता चला है कि मोहाली के रहने वाले आरोपियों ने बाद में चोरी की लकड़ी को हिमाचल प्रदेश में बेच दिया। उन्होंने बताया कि विभाग की जांच से कुलविंदर सिंह की मिलीभगत का पता चला जिसके बाद 2 अक्टूबर को लुधियाना पुलिस को शिकायत सौंपी गई। मेहरबान पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर परमजीत सिंह जो इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम की धारा 29, 30, 32, 33 और 63 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 (2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:23 pm

भाजपा विधायक के बेटे की कार ने मारी टक्कर:खंडवा में कांग्रेस नेता के भाई के दोनों पैर फ्रैक्चर; बीजेपी नेता समझौता करने पहुंचे

खंडवा में बीजेपी विधायक कंचन तनवे की कार से हादसा हो गया हैं। कार, विधायक का बेटा ही चला रहा था। कांग्रेस नेता के भाई कलीम जाटू ने बताया कि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। उसने कहा कि कार स्पीड में थी। हादसे के मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल लेकर आए हैं। घटना शनिवार रात 7 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही हैं। हादसा पंधाना रोड़ स्थित सब्जी मंडी के सामने हुआ हैं। जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उस पर सामने की ओर नंबर प्लेट की वजह विधायक की नेम प्लेट लगी थी। घायल कलीम जाटू के मुताबिक कार रफ्तार में थी। जिसे खुद विधायक कंचन तनवे का बेटा लक्की चला रहा था। बाकी उसके चार-पांच साथी लोग सवार थे, कार के पीछे एक ओर कार थी, जो कि विधायक के बेटे के दोस्तों की थी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लगी तो विधायक का बेटा कार को स्टार्ट करने लगा, स्टार्ट ना होने पर वह उसके दोस्तों के साथ चले गया। नेता बोला- दोनों पैर फ्रैक्चर, इंसानियत तक नहीं दिखाईकांग्रेस नेता अकरम जाटू का कहना हैं कि कलीम उनका चचेरा भाई हैं, वह स्क्रैप का कारोबारी हैं। वह बाइक से आयशर गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप गया था। पंधाना रोड़ से घर तरफ लौट रहा था, तभी विधायक की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना का जिम्मेदार खुद विधायक का बेटा है। ऐसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति के बेटे ने इंसानियत तक नहीं दिखाई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर कलीम को ऑटो से अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में एक घंटे तक इलाज नहीं मिला, भर्ती किया तो काफी देर तक बेड नहीं मिला। उसके दोनों पैर में फ्रैक्चर हैं। समझौते के लिए बीजेपी नेता जिला अस्पताल पहुंचेइधर, विधायक पुत्र के द्वारा हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता जिला अस्पताल पहुंच गए। इनमें भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले, विधायक के करीबी सतनाम होरा, संदेश गुप्ता शामिल थे। कांग्रेस नेता अकरम जाटू ने बताया कि वे लोग कह रहे हैं कि समझौता कर लो। घायल के परिवार में मां, बहन, पत्नी और चार बेटियां हैं। खुदा न करें कि कोई घटना हो, लेकिन कुछ हो गया तो परिवार का क्या होगा। हमारे पास घटना के वीडियो और फोटो हैं। आरोपी कोई भी हो, उसने इंसानियत तक नहीं दिखाई। मामले में हम लोग नामजद एफआईआर कराएंगें।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:20 pm

20 हजार का इनामी गिरफ्तार, 7 माह से था फरार:अवैध बजरी खनन और पुलिस पर जानलेवा हमले का है आरोपी, थाना के टॉप-10 अपराधियों में था शामिल

जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने 20 हजार के इनामी वांछित अपराधी शिवलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले सात माह से फरार चल रहा था और थाना लूणी के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह ने बताया कि आरोपी कई मामलों में फरार चल रहा था। 25 मई 2024 को खेजड़ली क्षेत्र में अवैध बजरी भराई की सूचना पर पुलिस चेतक टीम मौके पर पहुंची। मौके से दो जेसीबी व बजरी से भरा डम्पर मिला। पुलिस को देखकर चालक वाहन लेकर भागने लगे। पीछा करने पर कॉन्स्टेबल सुनील पर जानलेवा हमला करते हुए तेज रफ्तार से डम्पर चढ़ा दिया और बजरी सड़कों पर बिखेरता हुआ फरार हो गया। इस मामले में सुमेर विश्नोई, हापुराम, रविंद्र, महेंद्र, सागर और नौसिम खान सहित कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शिवलाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। 640 टन अवैध बजरी ज़ब्त उसी दिन खनिज विभाग के अधिकारी प्रेमप्रकाश द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि खेजड़ली में शिवलाल और कालूराम के परकोटे में भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक रखा हुआ है। निरीक्षण के दौरान टीम ने 640 टन अवैध बजरी जब्त की थी। इस मामले में कालूराम और हापुराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिवलाल इस कार्रवाई में भी मुख्य आरोपी था और लगातार पुलिस से बचता रहा विशेष टीम ने रणनीति बनाकर की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए लूणी थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सात महीने से फरार चल रहे इस इनामी अपराधी पर कड़ी निगरानी रखी। सूचना के आधार पर शनिवार को टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिवलाल (46 वर्ष) निवासी लायंस नगर, खेजड़ली कलां को दबोच लिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:08 pm

'विनम्रता, तैयारी और नैतिकता ही वकालत की असली ताकत':इंदौर में जजों ने दिया कानूनी ज्ञान; बोले- वकीलों की अधूरी तैयारी न्याय को भी करती है कमजोर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर ने शनिवार को जस्टिशिया-2025 ग्रैंड लॉ कॉन्क्लेव का आयोजन किया। खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर, डीएवीवी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट एवं मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्तियों ने आर्ट ऑफ क्रॉफ्ट, मोरल एंड एथिक्स ऑफ एडवोक्रेसी विषय पर अधिवक्ताओं और ज्युडिशियरी स्टाफ को मार्गदर्शन दिया। शुरुआत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी के स्वागत उद्बोधन से हुई। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक चितले ने उद्बोधन दिया। आयोजन में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी शिरकत की। वकालत दलील का खेल नहीं, सत्य की इबादत है कॉन्क्लेव में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जितेंद्र माहेश्वरी ने अधिवक्ताओं को कहा कि वकालत केवल दलीलों की कला नहीं, बल्कि सत्य और नैतिकता की इबादत है। अधिवक्ता ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होते हैं। उनका पहला दायित्व न्याय और सत्य के प्रति होता है, न कि केवल क्लाइंट की हर कीमत पर जीत। यदि किसी वकील का मोरल हर हाल में केवल अपने क्लाइंट को जीत दिलाने का हो या वह तथ्यों को तोड़े-मरोड़े, तो वह गलत रास्ते पर हैं। सत्य सर्वोपरि है। जो खुद को जलाकर दूसरों को रोशनी दे, वही सच्चा वकील है। भाषा में तहजीब होनी चाहिएजस्टिस माहेश्वरी ने विपक्ष के प्रति शिष्टता को वकालत का अनिवार्य गुण बताते हुए कहा कि नेहरू भी कहते थे कि जब तक मजबूत विपक्ष नहीं होगा, हम निखर नहीं पाएंगे। भाषा में तहज़ीब होनी चाहिए। जब आप कोर्ट से बाहर निकलें तो विपक्षी पक्ष भी आपकी वकालत का कायल हो। उन्होंने कहा कि वकील का काम निडर होना चाहिए। मिसालें बहुत हैं अंधेरे में लड़ने की लेकिन जो खुद उजाला बनकर दूसरों के लिए रोशनी करे, वही सही मायने में वकील है। कानून की किताबें वकील बनाती हैं, कोर्ट क्राफ्ट सफल वकील बनाते हैं। जस्टिस माहेश्वरी ने अधिवक्ता नाना पालकीवाला का उल्लेख करते हुए कहा जब वे बोलते थे तो लगता था कि वे बहस नहीं कर रहे, बल्कि जटिल पहेली को सहजता से सुलझा रहे हैं।” उनकी सफलता का राज था कि वे विपक्षी को नहीं हराते थे, बल्कि कोर्ट की मदद कर रहे होते थे। सफल वकालत के सूत्र वकील विनम्र हो तो जज भी संवेदनशील होता हैसुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने अधिवक्ता विकास यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यदि वकील विनम्र होता है, तो न्यायाधीश भी संवेदनशील होते हैं। वे पीड़ा को समझते हैं। निगेटिविटी बहुत तेजी से फैलती है, जबकि सकारात्मक प्रयासों की चर्चा कम होती है। उन्होंने वकीलों को याद दिलाया कि अधिवक्ता की नैतिक जिम्मेदारी अदालत के भीतर और बाहर दोनों जगह समान रूप से बनी रहती है। आप कोर्ट के बाहर जो बोलते हैं, उसकी प्रतिध्वनि अंदर तक पहुंच जाती है। कई बार उससे एक कदम आगे आपकी चिट्‌ठियां भी पहुंच जाती हैं। दुर्भाग्य यह है कि कई बार हमें हमारे बारे में ही बताया जाता है, लेकिन इससे कुछ बदलता नहीं है। तर्क न्यायसंगत हैं, तो राहत अवश्य मिलेगीजस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने कहा यदि किसी केस में दम है, तथ्य मजबूत हैं और तर्क न्यायसंगत हैं, तो राहत अवश्य मिलेगी। सफलता पाने का शॉर्ट कट नहीं है। सफलता लिफ्ट से नहीं सीढ़ी चढ़कर मिलती है, इसके लिए अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सीखने की जरूरत है। पेशे में धैर्य और विनम्रता जरूरी है। एक अच्छा वकील दलील देता है लेकिन ग्रेट लॉयर मनवा लेता है मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने नए अधिवक्ताओं में एटिकेट्स की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कोर्ट में कैसे पेश होना है, डायस कैसे छोड़ना है, इसलिए उन्हें किसी एडवोकेट का ऑफिस जॉइन करना चाहिए। यूनिफॉर्म बहुत साफ होना चाहिए और स्मार्टली पहनना चाहिए। प्रेजेंटेबल दिखना चाहिए। सबमिशन छोटा होना चाहिए न कि विस्तृत। एक अच्छा वकील दलील देता है और ग्रेट लायर मनवा लेता है। हर फाइल में एक लाइफ, वकील समाज के हीलर्स हैं मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (ग्वालियर बेंच) के जस्टिस आनंद पाठक ने एडवोकेसी के 7 लैंपों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने ईमानदारी, साहस, निर्भीकता, मेहनत, सत्यनिष्ठा जैसे अधिवक्ताओं के गुण बताए। उन्होंने कहा अधिवक्ता समाज के हीलर्स होते हैं। हीलर का गुण है किसी के कष्ट को उसी के अनुरूप महसूस करना आता है तो आप अच्छे प्रोफेशनल हैं। संवेदनशीलता हर फाइल में एक लाइफ है। यदि संवेदनशीलता के साथ कोई केस देख रहे हैं तो आप वकालात के 7 लैंप का प्रयोग कर रहे हैं। कई गुणों को पाने के लिए जस्टिस पाठक ने चार फिटनेस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पेशा 10 से 14 घंटे मेहनत की मांग करता है जिसके लिए आपको फिजिकल फिटनेस जरूरी है। इसके बाद मेंटल फिटनेस में लॉ बुक्स पढ़ने के अलावा जनरल रीडिंग की भी आदत होनी चाहिए। यदि मेंटल फिटनेस लेना है तो जितना ज्यादा आप पढ़ेंगे, उतनी आपकी लर्निंग बढ़ेगी। ट्रेवलिंग भी लर्निंग बढ़ाती है। फिर इंट्रैक्शन। इसके बाद इमोशनल फिटनेस, निर्णय आपके पक्ष में आने-नहीं आने पर आपका वक्तव्य बदल जाता है। संतुष्टि का भाव रहेगा तभी हीलिंग का भाव आ पाएगाजस्टिस आनंद पाठक ने कहा कि इस फील्ड में हाई-लो चलता है। कई बार आपके पक्ष में फैसला आता है, कई बार नहीं आता है, इसके लिए इमोशनली फिट होना चाहिए। चौथी फिटनेस आध्यात्मिक फिटनेस है। आपको पता होना चाहिए कि हम यहां एक रोल प्ले कर रहे हैं, उतार-चढ़ाव ऊपर वाले की मर्जी है। इससे हमें संतुष्टि का भाव रहेगा तभी हीलिंग का भाव आ पाएगा। संघर्ष कटुता नहीं दे इसलिए इमोशनल और फिटनेस बनाए रखना जरूरी है। क्रॉस एक्जामिनेशन लंबे न हो, पॉइंट टू पॉइंट होमप्र हाई कोर्ट जबलपुर मुख्य पीठ के जस्टिस विवेक रुसिया ने कहा अधूरी तैयारी न केवल वकील को बल्कि न्याय को भी कमजोर करती है। इसलिए पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पेश होना चाहिए। वकालत केवल दलीलों का काम नहीं, क्रॉस एक्जामिनेशन लंबे न हो, पॉइंट टू पॉइंट हों। न्यायालय में आचरण की अधिवक्ता की असली पहचान बनता है। उन्होंने SID का लाइफ सूत्र देते हुए कहा S- speak with clarity, I- interpretate with intigrity, D-display dignity। जस्टिस केवल होना नहीं चाहिए, दिखना भी चाहिए। सत्यनिष्ठा वकालात की प्राण वायु है। क्लाइंट का विश्वास नहीं टूटना चाहिए। अच्छे अधिवक्ता चतुर नहीं सीनियर होते हैं। वे पूरी तैयारी से आते हैं। उनमें हयुमिलिटी, डिसिप्लिन होता है। वकालत में केस हार-जीत में भाग्य की भी बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए केस हारने पर खिन्न नहीं होना चाहिए। कॉन्क्लेव में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी, सचिव लोकेश मेहता, उपाध्यक्ष मृदुल भटनागर, संयुक्त सचिव सागर मुले और एक्जीक्युटिव कमेटी सदस्यों की सहभागिता रही।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:04 pm

खैरथल-तिजारा में 125 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास:मंत्री भूपेंद्र यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की

खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 125 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, सामुदायिक सुविधाएं, जल आपूर्ति, बूढी बावल गोशाला में टीन शेड्स निर्माण और स्टेडियम जैसे आधारभूत विकास कार्य शामिल हैं। 'मोदी के नेतृत्व में देश देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा' इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने संविधान के रास्ते पर चलते हुए सरकार के गरीब कल्याण, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सामाजिक न्याय के प्रति निरंतर कार्य करने की बात कही। मंत्री ने क्षेत्र की महिलाओं के लिए डेयरी कार्य को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अलवर डेयरी के लिए 350 करोड़ रुपये के नए संयंत्र को मंजूरी दी गई है, जिसकी क्षमता 5 लाख लीटर तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने डेयरी से जुड़े प्रशासकों और कार्मिकों से पशुओं की नस्ल सुधार, चारे की व्यवस्था और बिना भेदभाव के डेयरी संचालन पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा खेलों के विकास पर बोलते हुए मंत्री यादव ने खैरथल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने अलवर सांसद खेल उत्सव में खैरथल के बच्चों की प्रतिभा देखने के बाद की। इस अकादमी में बच्चों को कुश्ती सहित अन्य खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान और रेलवे सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार जिले को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार चमड़ा जूती उद्योग, फुटवियर उद्योग और मंडियों के उन्नयन पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चार महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष जोर दिया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:03 pm

सरगुजा में लाखों रुपये की नकली सिगरेट जब्त, FIR दर्ज:ITC कंपनी के अधिकारियों व पुलिस टीम ने मारा छापा,संभाग में खपाया जा रहा नकली सिगरेट

ITC कंपनी के अधिकारियों ने अंबिकापुर में बड़े पैमाने पर नकली सिगरेट की बिक्री के मामले में एक व्यवसायी के गोदाम एवं निवास पर छापा मारा और लाखों रुपए कीमत का नकली सिगरेट बरामद किया है। ये नकली सिगरेट शहर, जिले सहित संभाग के दुकानों में भेजे जा रहे थे। मामले में पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग में आईटीसी कंपनी के ब्रांडेड ट्रेडमार्क वाले नकली सिगरेट बेचने की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा यहां पहुंचे थे। नकली सिगरेट एक बड़े व्यवसायी द्वारा गोदाम में भंडारित करने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। गोदाम में मिला लाखों रुपए का नकली सिगरेटपुलिस की मदद से आईटीसी की टीम ने राममंदिर रोड निवासी व्यवसायी कपिल मित्तल के निवास एवं अग्रसेन रोड स्थित गोदाम मंे छापा मारा। गोदाम में आईटीसी लिमिटेड के ब्रांड गोल्ड फ्लैक, फ्लैक, फ्लैक लिबर्टी, गोल्ड फ्लैक इंडी मिंट सहित अन्य ब्रांड के नकली सिगरेट भंडारित मिले। गोदाम के अंदर बड़े-बड़े बाक्स में नकली सिगरेट रखे हुए थेे। इसे व्यवसायियों को भेजा जाता है। वहां से सिगरेट पान ठेलों व दुकानों के माध्यम से खपाया जा रहा था। पुलिस ने लाखों रुपये का अवैध नकली सिगरेट जब्त कर लिया है। पुलिस ने दर्ज किया अपराध आईटीसी लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि सदानंद मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले में कपिल मित्तल के खिलाफ धारा 318 (4), 349, कॉपी राइट एक्ट संशोधित 1957 की धारा 67, ट्रेड मार्क अधिनियम 1944 की धारा 104 के तहत अपराध दर्ज किया है। रामानुजगंज में भी पकड़ा गया था नकली सिगरेट रामानुजगंज में आईटीसी लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि ऋषु मिश्रा की टीम ने रामानुजगंज बस स्टैंड स्थित जायसवाल पान भंडार (संचालक राज जायसवाल) में बड़े पैमाने पर नकली और ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाली सिगरेट बेचने का खुलासा किया था। उन्होंने स्वयं दुकान से कई सिगरेट पैकेट खरीदकर उनकी जांच की। जांच में “गोल्ड स्टेप” और “GTPL विमल” ब्रांड की सिगरेट मिलीं। इसके अलावा, नकली गोल्ड फ्लैक पैकेट भी मिले, जिनकी प्रिंट क्वालिटी बेहद खराब थी। मामले में रामानुजगंज में भी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।सरगुजा संभाग में छापों से बड़े पैमाने पर नकली सिगरेट खपाने का खुलासा हुआ है। आईटीसी कंपनी के सदानंद मिश्रा ने बताया कि ये नकली सिगरेट अत्यंत हानिकारक हैं एवं इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरनाक असर हो सकता है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:03 pm

करनाल में कांग्रेस नेता बोले-पार्टी ने कभी भेदभाव नहीं किया:वैध ​​​​​​​ने कहा- हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ी; भाजपा लोकतंत्र को कमजोर​​​​​​​ कर रही

करनाल के घरौंडा में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश वैध ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में कभी भेदभाव नहीं रहा। कांग्रेस ने हमेशा योग्य व्यक्तियों को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को देश का कानून मंत्री कांग्रेस ने बनाया और यही नहीं, आरएसएस की विचारधारा से जुड़े व कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी जवाहरलाल नेहरू ने योग्यता के आधार पर मंत्री बनाया। इसी कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोबिन माइकल ने भी चुनाव प्रक्रिया व वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, जिसे बचाने के लिए कांग्रेस सड़क तक पर संघर्ष कर रही है। 100 साल पुरानी कांग्रेस हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ी राजेश वैध ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और तब से पार्टी का इतिहास जुल्म के खिलाफ लड़ने का रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भेदभाव की नीति कभी नहीं रही। बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व को कानून मंत्री पद देकर कांग्रेस ने साबित किया कि उसकी राजनीति हमेशा राष्ट्र निर्माण पर आधारित रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के समय में चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाती थी। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश की साझा वोट से होती थी। इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बनी रहती थी और चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होते थे। मोदी सरकार ने सीजेआई को बाहर कर अपने लोगों को नियुक्त किया राजेश वैध ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार ने पहले मुख्य न्यायाधीश को चयन प्रक्रिया से बाहर किया और फिर अपने करीबी लोगों की नियुक्ति की। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिलकर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करेंगे तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा कि आज देश की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और कांग्रेस जनता को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। बाबा साहेब पर लिखी पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम के दौरान रोबिन माइकल द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इसके बाद यह पुस्तिका छोटे बच्चों को बांटी गई, ताकि वे बाबा साहेब के विचारों और संघर्ष के बारे में जान सकें और उनसे प्रेरणा ले सकें। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं और इसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस पूरी ताकत से विरोध करेगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:59 pm

खाटूश्याम दर्शन का का प्लान बनाकर फंसे 3 तस्कर:नहाने रुके, पकड़े गए, गाड़ी की बैक लाइट में छिपाई थी 1 करोड़ की अफीम

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) राजस्थान ने शनिवार को सीकर के रींगस इलाके में मणिपुर से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम ला रहे 3 तस्करों को पकड़ा। तीनों ने तस्करी के बीच खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। रास्ते में वे नहाने के लिए रुके, तभी टास्क फोर्स टीम ने उनकी तलाशी ली। आरोपियों की गाड़ी की बैक लाइट के नीचे अफीम छिपाई हुई थी। ANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि रींगस में की गई कार्रवाई में तीन आरोपी- राकेश कुमार ( निवासी खेजड़ला), राजूराम उर्फ राजू (निवासी धींगाणा) और शंकर (निवासी बिसलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी जोधपुर जिले के ही रहने वाले हैं। तस्करों के पास से गाड़ी में 20 किलो 800 ग्राम अफीम का दूध मिला है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इनकी कार से असम राज्य की नंबर प्लेट भी मिली है। मारवाड़ में सप्लाई करने वाले थे अफीम का दूधANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी मारवाड़ में अफीम का दूध सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। ANTF लगातार तस्करों के पीछे लगी हुई है। तीनों आरोपी इतने शातिर हैं कि जब राजस्थान से मणिपुर जाते थे तब अपनी गाड़ी पर असम राज्य की नंबर प्लेट लगाते। जब इनकी चेकिंग होती तो खुद को राजस्थान का निवासी बताते और कहते कि असम में उनका बिजनेस है। इसलिए उन पर कोई भी शक नहीं करता। गुजरात की नंबर प्लेट से करते थे तस्करीमणिपुर से वापस आते वक्त आरोपी राजस्थान की बजाय गुजरात की नंबर प्लेट लगा लेते क्योंकि राजस्थान के नंबरों पर शक रहता है। मणिपुर से वापस लौटते वक्त उनकी यदि कहीं पर चेकिंग होती तो आरोपी कह देते कि वह गुजरात के व्यापारी हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपी हर बार बच जाते। मणिपुर तक पहुंची ANTF, ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सफलताआईजी विकास कुमार ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए ANTF मणिपुर तक पहुंची। वहां पर उन्होंने अपने ह्यूमन इंटेलिजेंस सोर्स तैयार किए। इन्हीं में से एक सोर्स ने इनपुट दिया कि राजस्थान से तस्कर आए हैं जो अफीम की बड़ी डील कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद ही ANTF उत्तर प्रदेश के पडरौना से इनके पीछे लग गई। आरोपियों ने रास्ते में कहीं पर भी अपनी गाड़ी को नहीं रोका और लगातार चलते रहे। खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे तस्कर, रींगस में दबोचे गएआईजी विकास कुमार के मुताबिक, अफीम को जोधपुर ले जाने के पहले आरोपियों ने खाटूश्याम दर्शन करने का प्लान बनाया और अपना रूट बदलकर वह रींगस पहुंचे। यहां पर आरोपियों का प्लान था कि वह नहाकर मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। लेकिन यहीं पर ANTF इन्हें दबोच लिया। तब आरोपियों ने टीम को कहा कि वह तो बाबा के भक्त हैं और जोधपुर से आए हैं। आरोपियों ने बड़े आराम से गाड़ी की तलाशी भी करवा ली। लेकिन ANTF ने अपनी पूछताछ जारी रखी। जब ANTF के एक मेंबर गाड़ी की पिछली लाइट पर हाथ लगाया तो वह ढीली लगी। इस पर आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए कहा कि लाइट टूट चुकी है। आरोपी जल्दबाजी में गेट का प्लास्टिक हटाने लगे तो ANTF को शक हो गया। जब उस लाइट को खोला गया तो अंदर पैकेट मिले। आरोपी करीब 7-8 स्टेट पार करके यह अफीम ला रहे थे। इन आरोपियों ने तस्करी के लिए एक साल में राजस्थान से असम और मणिपुर के कई ट्रिप किए। हर ट्रिप में यह करोड़ों रुपए का माल लेकर आते। इसके बदले ड्राइवर को 30 हजार रुपए हर ट्रिप के देते थे। पढ़ाई छोड़ तस्कर बना राकेश, एम्स का वार्ड बॉय भी शामिलआईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश पढ़ाई में होशियार था, लेकिन उसका पिता नशा करने लगा था जिससे परिवार गरीब हो गया। इसलिए राकेश ने अपनी पढ़ाई छोड़ी और फिर जोधपुर में एक दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। यहीं पर उसकी मुलाकात स्वयंभू से हुई और फिर राकेश तस्करी में लग गया। उसे हर ट्रिप के 30 हजार रुपए मिलते थे। दूसरा आरोपी राजूराम पहले जोधपुर एम्स में वार्ड बॉय का काम करता था, लेकिन वहां जो तनख्वाह उसे मिलती वह उसके लिए काफी नहीं थी। इसलिए वह छुट्टी लेकर तस्करों के साथ शामिल हो गया और फिर नशे के कारोबार में लग गया। आईजी विकास कुमार के अनुसार इस पूरे नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड तस्कर जोधपुर में बैठकर ही डीलिंग करता है, जो थोड़े पैसों के लालच में अपने लोगों से अफीम मंगवाता है और फिर इसकी सप्लाई करता है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:59 pm

छिंदवाड़ा में गोवंश वध मामला:तीन लोगों पर FIR; खेत के पास में नाले में मिला मृत गोवंश

छिंदवाड़ा में गोवंश काटने के मामले में दो लोगों के नाम सहित तीन पर FIR की गई है। मामला शुक्रवार शाम 5 बजे का है। पुलिस रात दो बजे पहुंची। मृत गोवंश बरामद किया है। वहीं जांच के बाद आज दोपहर में मामला दर्ज किया है। मामला ग्राम लालगांव का है। राशिद खान के खेत के पास नाले में कुछ लोगों द्वारा गोवंश वध करने की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक, एसडीओपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नाले में एक सफेद रंग का गोवंश मृत अवस्था में पाया गया, जिसके दाईं ओर की चमड़ी गर्दन से पूंछ तक छिली हुई थी। दाईं तरफ के आगे–पीछे दोनों पैर कटे मिले, जबकि बाईं ओर के पैर सुरक्षित स्थिति में थे। कटे हुए दोनों पैर समीप ही सफेद बोरी पर रखे मिले। पंचनामा तैयार कर करवाया PM, फिर कराया दफन​​​​​​​पशु चिकित्सक द्वारा मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया। खुला छोड़ने पर बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए तहसीलदार व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर गोवंश को अवशेष सहित दफन कराया गया। पूरी प्रक्रिया का पंचनामा तैयार किया गया। पवन रघुवंशी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी आदिल मुसलमान, अदनान मुसलमान व अन्य व्यक्तियों को गौवंश को क्रूरता से काटते हुए देखा, जो पुलिस सूचना मिलने पर भाग गए। अंधेरा होने के कारण अन्य आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। इन धाराओं में दर्ज हुआ मामलाथाना चांद पुलिस ने देहाती नालशी के आधार पर धारा 325, 3(5) BNS,धारा 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम,धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960के तहत अपराध क्रमांक 00/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:51 pm

गोविंदगढ़ में बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई:13.26 लाख रुपए की वीसीआर जारी, कई उपभोक्ताओं पर जुर्माना; विभाग ने दी चेतावनी

गोविंदगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता जी.एल. गुप्ता के निर्देश पर गठित पांच टीमों ने विभिन्न गांवों और कस्बों में छापेमारी की। इस दौरान कुल 13.26 लाख रुपए की वीसीआर (विलेज कंज्यूमर रिपोर्ट) जारी की गई और कई उपभोक्ताओं पर जुर्माना भी लगाया गया। उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा अभियान के तहत गोविंदगढ़ खेजरोली और हस्तेड़ा सहित आसपास के गांवों में उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों की गहन जांच की गई। जहां भी अवैध कनेक्शन, सीधे लाइन जोड़कर बिजली चोरी या मीटर में छेड़छाड़ पाई गई, वहां तत्काल वीसीआर भरकर कार्रवाई की गई। कई स्थानों पर उपभोक्ताओं को मौके पर ही बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिन पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गई। इस अभियान में सहायक अभियंता आशीष गुप्ता (कालाडेरा), मुकेश सोनीवाल (खेजरोली), मनोज महावर (गोविंदगढ़), धर्मवीर मीणा (चोमू द्वितीय), सुरेश पलसानिया (चोमू सिटी) शामिल थे। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र दायमा, निकेतन, शेखू, जगदीश गुर्जर, उपेंद्र कुमावत, राकेश सैनी, पुरीष त्रिपाठी और विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। आगे भी जारी रहेगी विभाग की कार्रवाई अधिशासी अभियंता जी.एल. गुप्ता ने बताया- क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने जोर दिया कि बिजली चोरी से न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि यह वैध उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार डालती है। विभाग भविष्य में भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रखेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन का उपयोग करें, नियमों का पालन करें और बिजली चोरी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें। यह अभियान पूरे दिन विभिन्न गांवों में चला, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में अनियमितताएं पकड़ी गईं और विभाग को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:47 pm

पोंछा लगे घर में चप्पल पहनकर जाने पर पिटाई:शिवपुरी में दो भाइयों ने छोटे भाई को बांधकर कर पीटा, अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के छोटा लुहारपुरा में पोंछा लगे घर में चप्पल पहनकर घुसने की बात पर देवर-भाभी के बीच बहस हुई, जिसके बाद दो भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित केदारनाथ जाटव ने बताया कि उनकी भाभी ने घर में पोंछा लगाया था। वह अनजाने में चप्पल पहनकर अंदर चले गए, जिस पर बहस शुरू हो गई। इसी दौरान उनके भाई करण जाटव और कुलदीप जाटव ने उन्हें पकड़ लिया। केदारनाथ के अनुसार, भाइयों ने पुराने बंटवारे के विवाद का हवाला देते हुए उन्हें रस्सी से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। बाद में उनका दोस्त गजेंद्र सिंह भी वहां आ गया और तीनों ने मिलकर केदारनाथ के साथ मारपीट की। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। किसी तरह खुद को छुड़ाकर केदारनाथ देहात थाना पहुंचे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। देहात थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:44 pm

मैहर में गोली चलाने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार:खेत से हार्वेस्टर निकालने की बात पर हुआ था विवाद; हथियार बरामद

मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम खरमसेड़ा में हार्वेस्टर मशीन को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर की बंदूक भी बरामद कर ली है। यह घटना शुक्रवार रात को हुई थी। आरोपी ने पहले खेत पर फायरिंग की, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इसके बाद वह फरियादी राजेंद्र कुमार पटेल के घर पहुंचा और दीवार, दरवाजे पर दो फायर किए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। विवाद की शुरुआत राजेंद्र कुमार पटेल और किशोरी लाल के खेतों से हार्वेस्टर मशीन ले जाने को लेकर हुई थी। लगभग आठ दिन पहले आरोपी पुष्पराज पटेल ने इन खेतों से हार्वेस्टर मशीन ली थी, जिस पर पहले भी कहासुनी हुई थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था। शुक्रवार रात को कहासुनी दोबारा बढ़ गई, जिसके बाद आरोपी पुष्पराज पटेल ने 315 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। परिजनों द्वारा डायल-112 पर सूचना दिए जाने के बाद अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी राजेश कुमार पटेल (34) निवासी खरमसेड़ा ने अमरपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पुष्पराज पटेल (45) के विरुद्ध अप.क्र. 703/25, धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का हथियार भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय सिंह परस्ते, उप निरीक्षक केसरी प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक/सउनि हरीलाल वर्मा और प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रावत की सराहनीय भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:43 pm

उदयपुर में बलीचा डंपिंग यार्ड में हाई-टेक निगरानी:बीच में कचरा फेंकने वालों पर टॉवर से रखी जाएगी नजर, कलेक्टर ने किया विजिट

उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड के अंदर बीच राह में कचरा खाली करने वालों पर निगरानी के लिए वॉच टावर बनाया जाएगा। यहीं नहीं वहां सतत निगरानी बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगाए जाएंगे। शनिवार को उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने यार्ड का वि​जिट किया। तब नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने जो नए प्रयोग किए जा रहे है उसके बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर और आयुक्त ने यार्ड में कचरा निस्तारण की वर्तमान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मशीनरी, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर यार्ड में चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। आयुक्त अभिषेक खन्ना ने जिला कलक्टर मेहता को अवगत करवाया कि डंपिंग यार्ड परिसर में निगरानी को मजबूत करने के लिए एक वॉच टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जहां से सम्पूर्ण क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। वॉच टॉवर पर दो सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहेंगे, जो कचरा वाहन व्यवस्थित खाली हो रहे या नहीं इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कई बार वहां बीच सड़क में ही कचरा खाली कर निकल जाते हैं, जिससे डंपिंग यार्ड की संपूर्ण व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। यार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां पर बने हाई मास्क पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे यार्ड की संपूर्ण निगरानी कैमरे के माध्यम से संरक्षित की जा सकेगी। आयुक्त ने कहा कि यह व्यवस्था सुरक्षा, कार्यशैली और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। फायर वाहन 24 घंटे रहेगा उपलब्ध डंपिंग यार्ड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों द्वारा कभी-कभी आग लगाने की घटना को लेकर भी चर्चा की। जिस पर कलेक्टर मेहता ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ निगम आयुक्त खन्ना ने बताया कि आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए ही निगम द्वारा अग्निशमन वाहन को 24 घंटे यार्ड में उपलब्ध रखने की व्यवस्था की जा रही है। आगजनी जैसी आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन हर समय तत्पर स्थिति में रहेंगे। अग्निशमन वाहनों के लिए हाइड्रेंट केंद्र बनेगा निरीक्षण के दौरान आपातकाल में यार्ड की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से परिसर में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने के लिए एक विशेष हाइड्रेंट केंद्र तैयार करने का निर्णय लिया। इस व्यवस्था से आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन तुरंत रूप से कार्रवाई कर सकेगी और अल्प समय में आगजनी पर काबू पाया जाएगा। कलेक्टर ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नई मशीनरी जोड़ने, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर मेहता ने कहा कि निगम का डंपिंग यार्ड आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए, जिससे शहर के कचरा प्रबंधन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो सके। अधिकारियों का दल भी रहा साथ निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखन लाल बैरवा, अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी सहित निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:42 pm

कोटखावदा में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई:पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार, दबिश देकर पकड़ा

चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच उनके ठिकानों पर दबिश देकर की गई। कोटखावदा थाना इंचार्ज भरत महर ने बताया कि ये गिरफ्तारियां लड़ाई-झगड़ा और उत्पात मचाने के मामलों से संबंधित हैं। पुलिस ने तड़के आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। सभी गिरफ्तार आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्ण मीणा उर्फ केके मीना (20), गौरव उर्फ गोलू बौरवा (20), प्रधान मीणा उर्फ कालू मीणा (19), सुरेंद्र मीणा (18), पुष्पेंद्र मीणा (19) और नरेंद्र सिंह (21) शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:39 pm

बाबा साहब अंबेडकर का 69वां परिनिर्वाण दिवस:ग्वालियर में राजनीतिक दलों और संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर के फूल बाग स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने महान संविधान निर्माता को नमन किया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लाल आर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दलितों, वंचितों और शोषितों को सम्मान दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने महापुरुषों को श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बताते हुए कहा कि वे अपने लिए नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए योगदान देते हैं। इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा भी बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विधायक सतीश सिकरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और सुनील शर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए समानता, भाईचारा और शिक्षा के प्रसार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन आधुनिक भारत के लिए दिशा-सूचक है और उनके द्वारा दिए गए अधिकार आज हर नागरिक की ताकत हैं। कांग्रेस नेताओं ने संविधान की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने की बात भी कही।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:39 pm

उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर और साथी को 15 घंटे में दबोचा

डीग थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला करने के दो मुख्य आरोपियों को 15 घंटे के भीतर शनिवार गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी सुनहरी ठाकुर और उसका साथी मंशो ठाकुर शामिल हैं। ये दोनों इकलहरा गांव के निवासी हैं। सुनहरी ठाकुर डीग थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पुलिस पर फायरिंग सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीना के निर्देशन, एएसपी अकलेश शर्मा और डिप्टी एसपी सीताराम बैरवा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने गोवर्धन पुलिस पर मारपीट और पथराव के इन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोवर्धन थाना पुलिस अपहरण के एक मामले के आरोपी अमित ठाकुर को पकड़ने इकलहरा गांव पहुंची थी। वहां 15-20 लोगों ने पुलिस पर पथराव कर हमला कर दिया और आरोपी अमित ठाकुर को छुड़ा लिया। इस हमले में यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक नितिन त्यागी घायल हो गए। आरोपियों ने एसआई का मोबाइल और पर्स भी छीन लिया था। गोवर्धन पुलिस ने इस संबंध में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर शनिवार अलसुबह आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने इकलहरा के जंगल मार्ग स्थित एक मकान को घेरा। यहां मंशो ठाकुर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि सुनहरी ठाकुर छत से कूदकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। इस दौरान उसके पैर में चोट भी आई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इन दोनों से अन्य नामजद आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:37 pm

बैतूल में कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार की अर्थी निकाली:पूर्व विधायक बोले- मक्का उत्पादन की लागत 2000, भाव 1200 भी नहीं मिल रहा

बैतूल के भैंसदेही में कांग्रेस ने मक्का किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने सरकार की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मक्का के भुट्टे लटकाकर प्रदर्शन किया। जिन्हें रोकने और पुतला दहन न होने देने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खींचतान हुई। इस दौरान पुलिस ने वाटर केनन से पानी की बौछार की। इस दौरान मक्का फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की मांग की। प्रदर्शनकारी तहसील कार्यालय तक पहुंचे और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। मक्का का रेट 12सौ रुपए भी नहीं मिल रहा किसानों का कहना है कि मक्का उत्पादन की लागत 2000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गई है, जबकि बाजार में उन्हें 1200 रुपए प्रति क्विंटल भी नहीं मिल पा रहा है। कड़ी मेहनत और बढ़ती लागत के बावजूद उन्हें ऐसा मूल्य मिल रहा है जिससे जीवन यापन मुश्किल हो गया है। राज्य और केंद्र सरकार ने 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर मक्का खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पूर्व विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने और मक्का के लिए 2400 रुपए, धान के लिए 3100 रुपए और गेहूं के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल MSP तय करने की बात कही थी। सिरसाम ने आगे कहा, जब मुख्यमंत्री थे तब कहते थे टाइगर जिंदा है, माई का लाल जिंदा है। लेकिन किसानों की इस हालात पर माई का लाला और टाइगर कहां है? उन्होंने 'भवांतर योजना' को 'छू मंतर योजना' बताते हुए कहा कि इसके कारण किसान परेशान हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:33 pm

खरगोन में 63वां होमगार्ड स्थापना दिवस:होमगार्ड्स ने दी सलामी, आपदा प्रबंधन सामग्री की प्रदर्शनी लगाई

खरगोन में 63वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पुलिस होमगार्ड लाइन में मनाया गया। संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी ने इस अवसर पर होमगार्ड परेड का निरीक्षण किया। संयुक्त कलेक्टर सोलंकी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महानिदेशक आपदा प्रबंधन, भोपाल के संदेशों का वाचन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि होमगार्ड आपदा, आंतरिक सुरक्षा और कठिन परिस्थितियों में पुलिस के साथ मिलकर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत प्लाटून कमांडर होमगार्ड शिवप्रसाद उईके के नेतृत्व में दी गई सलामी से हुई। इस दौरान होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा दिवस पर आपदा प्रबंधन उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विभिन्न उपकरण प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम के अंत में एएसआई प्रवीण डावर ने आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:31 pm

बुरहानपुर जिला अस्पताल में तीन नए विशेषज्ञ डॉक्टर:एक मेडिसिन, दो एनेस्थीसिया विशेषज्ञ पदस्थ; कुल संख्या चार हुई

बुरहानपुर जिला अस्पताल में एक एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ और दो एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन नई नियुक्तियों के बाद अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारियों की कुल संख्या चार हो गई है, जिससे जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि डॉ. पवन निंगवाल को एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं, डॉ. मोदी वेंकटा वासमी कृष्णा और डॉ. आरती जायसवाल को एनेस्थीसिया चिकित्सक के तौर पर नियुक्त किया गया है। अस्पताल में पहले से ही दिलीपसिंह पांडोलिया और डॉ. श्वेता शिवहरे स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अब इन चारों विशेषज्ञों की उपस्थिति से ऑपरेशन संबंधी कार्यों में तेजी आएगी और मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विधायक चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति बुरहानपुर के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है, जिससे जिला चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा संबंधी कार्य सुचारु रूप से हो सकेंगे और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना से मरीजों को और सुविधा होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए वे भविष्य में भी निरंतर प्रयास करती रहेंगी, ताकि बुरहानपुर जिले के नागरिकों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:30 pm

लखनऊ के डॉग शो में आया रूस से इम्पोर्ट डॉग:साइबेरियन नस्ल का डॉग जीत चुका है 26 खिताब, पीता है लस्सी

लखनऊ में अवध कैनल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय भारतीय डॉग शो रिजर्व पुलिस लाइन में शुरू हो गया है। इस शो में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 पंजीकृत कुत्ते भाग ले रहे हैं। कुत्तों की नस्ल की गुणवत्ता, प्रशिक्षण, फिटनेस और व्यवहार के आधार पर उनकी जांच की जा रही है। कार्यक्रम के उपाध्यक्ष आर.एस. वाजपेयी ने बताया कि अवध कैनल क्लब उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना क्लब है, जिसकी स्थापना लगभग 50 वर्ष पहले हुई थी। यह आयोजन क्लब के पूर्व सचिव के.के. त्रिवेदी की स्मृति में लगातार चौथे वर्ष किया जा रहा है। त्रिवेदी लखनऊ के प्रसिद्ध डॉग लवर थे, जो बाद में अंतरराष्ट्रीय जज और कैनल क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी बने। दो दिवसीय इस आयोजन में चार जज आर.एस. वाजपेयी ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में चार जज शामिल हैं। पहले दिन भारत के अनुभवी जज गौरी नालगांवकर और सिद्धार्थ शर्मा ने जजिंग की। दूसरे दिन कैनल क्लब ऑफ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी सी.वी.सुदर्शन (चेन्नई) और मारिया (बेलारूस) जजिंग करेंगी। एक मुख्य ब्रीड शो के साथ चार स्पेशियलिटी ब्रीड शो भी हो रहे हैं, जिनमें लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड जैसी लोकप्रिय नस्लें शामिल हैं। चैंपियनशिप जीतने वाले कुत्तों को कैनल क्लब ऑफ इंडिया का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी बाजार में काफी अहमियत है। कुत्तों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो सीतापुर महोली से भाजपा विधायक और क्लब के सेक्रेटरी शशांक त्रिवेदी ने कहा कि 1972 से लगातार आयोजित हो रहा यह शो पर्यटन को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के डॉग वेलफेयर से जुड़े निर्देशों के अनुसार, यहां कुत्तों की देखभाल, प्रशिक्षण और समायोजन से संबंधित जागरूकता भी प्रदान की जाती है। यह एक ऐसा मंच है जहां सभी लोग बिना किसी भेदभाव के जुड़ते हैं। सरकार और नगर निगम भी इस आयोजन में सहयोग कर रहा है, ताकि कुत्तों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो। डॉग मालिकों ने शो के प्रति अपना उत्साह साझा किया रायबरेली से आए प्रतिभागी विजय राज ने बताया कि उनके पास जो डॉग है, उसके पिता साइबेरियन नस्ल के हैं। यह डॉग 2 साल का है और पिछले 11 महीनों से लगातार विभिन्न शो में भाग ले रहा है। अब तक यह कुल 26 खिताब जीत चुका है। अलवर (राजस्थान), बरेली, जयपुर, आगरा, कानपुर और प्रयागराज सहित कई शहरों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। खाने में इनको अंडा, लस्सी, पनीर और जो हम लोग खाते हैं यही सब खिलाते हैं। रूस से इम्पोर्ट डॉग भी आया दिल्ली से आए सौरभ ने बताया कि उनका डॉग रूस से इम्पोर्ट किया गया है। यह अब तक 3 सीसी 'चैलेंज सर्टिफिकेट' और 'बेस्ट ब्रीड' जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुका है। जैसे ही यह 4 चैलेंज सर्टिफिकेट जीत लेगा इसे इंडियन चैंपियन की उपाधि मिल जाएगी। अब तक यह 6 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है और प्रत्येक में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस डॉग का नाम ‘ऐल्फ’ है। खाने में इनको अंडा, चिकन, पेडीगिरी खिलते हैं। दिन में ड्राई फ्रूट खिलाते हैं कोलकाता से शो में आए विप्लाश शिवानी ने बताया कि उनके डॉग की मालिक बिपाशा मजूमदार हैं। वे उसके ट्रेनर और ग्रूमर हैं। उसकी देखभाल का पूरा कार्य संभालते हैं। यह डॉग शिह-त्जू (Shih-Tzu) नस्ल का है। पिछले तीन साल से देशभर में आयोजित लगभग सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई शो जीत चुका है। उन्होंने बताया कि इसे दिन में ड्राई फ्रूट खिलाया जाता है। रोजाना ग्रूमिंग इसकी मेंटेनेंस का अहम हिस्सा है। बरेली से आए प्रियांश साहू ने बताया कि वे इस शो में दो डॉग लेकर आए हैं। एक 8 महीने का रॉटवाइलर पप्पी और एक लॉन्ग-कोट जर्मन शेफर्ड है। उन्होंने बताया कि लगभग 250 से 300 किलोमीटर के दायरे में होने वाले सभी शो में वे भाग लेते हैं। हाल ही में उनके रॉटवाइलर ने अलीगढ़ में 'बेस्ट ब्रीड ऑफ इंडिया' का पुरस्कार जीता है। 'बेस्ट पप्पी शो' और 'कंप्लीट चैलेंजिंग सर्टिफिकेट' भी हासिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि डॉग्स को बेहतरीन ट्रेनिंग और लोगों के बीच मिलाना जरूरी है, इससे वे आक्रामक नहीं होते।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:30 pm

जुलाना के मार्केट में पानी-सीवरेज लाइन नहीं:लोग बोले- एक साल से शिकायत कर रहे, सिर्फ आश्वासन मिला, काम नहीं हुआ

जुलाना के पुराना थाना मार्केट में पानी और सीवरेज लाइन न होने से दुकानदार और स्थानीय लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की यह मांग पूरी न होने से लोगों में भारी रोष है। मार्केट के दुकानदारों कपिल, अजय, सुषमा, अमित शर्मा और नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जनस्वास्थ्य विभाग को पानी और सीवरेज लाइन बिछाने के लिए औपचारिक आवेदन दिया था। हालांकि, विभाग ने केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। उनका आरोप है कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने को तैयार नहीं हैं। दुकानों के बाहर कीचड़ फैल जाता दुकानदारों के अनुसार, पानी की सुविधा न होने से उनके रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होते हैं। सीवरेज लाइन के अभाव में गंदे पानी की निकासी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे दुकानों के बाहर कीचड़ फैल जाता है और ग्राहक आने से कतराते हैं। इससे व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। सीवरेज की समस्या के कारण आसपास गंदगी फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी पैदा हो रहे हैं। निवासियों का कहना है कि इतनी पुरानी मार्केट होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं का न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। सिर्फ आश्वासन मिला, काम नहीं हुआ मार्केट के दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी और सीवरेज लाइन का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने या सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें हर बार केवल आश्वासन मिलता है, लेकिन काम शुरू नहीं होता। जल्द होगा समाधान- जेई इस संबंध में जुलाना जनस्वास्थ्य विभाग के जेई नवीन नेहरा ने बताया कि जुलाना में पेयजल के लिए लाइन बिछाने का काम चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मौके का मुआयना करवाकर लाइन बिछाई जाएगी, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:29 pm

89 मामलों में सवा लाख जुर्माना वसूला:बैतूल आरपीएफ का मामला; रेलवे कोर्ट के कैंप में हुई सुनवाई, थाना अव्वल

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना बैतूल ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक कैंप कोर्ट का आयोजन किया। इस दौरान 89 व्यक्तियों से रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक लाख पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कैंप कोर्ट रेलवे कोर्ट भोपाल के न्यायाधीश अनुराग खरे की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया था। इसमें बैतूल के अलावा आमला और जुन्नारदेव आरपीएफ थानों से संबंधित मामलों का भी निपटारा किया गया। यह कार्रवाई मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में की गई। आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे परिसर में अवैध प्रवेश, अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचना, महिला या दिव्यांग यात्री डिब्बे में प्रवेश करना, फुटबोर्ड पर यात्रा करना, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना और रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बनकर, उप निरीक्षक विद्याधर यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सचिन सोनुले, सहायक उप निरीक्षक डी.के. देशमुख, सहायक उप निरीक्षक डी.के गौतम सहित सोबरन सिंह, सुभाष मीणा, फराह खान, मदन लाल, कुलवंत, मंजीत, धर्मेंद्र और महिला आरक्षक पूजा व ताप्ती का महत्वपूर्ण योगदान रहा। न्यायालय की कार्यवाही रीडर भोज कुमार कीर और न्यायालय स्टाफ द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की गई। आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने सभी यात्रियों से रेलवे नियमों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यात्रियों को फुटबोर्ड पर यात्रा न करने, बिना प्राधिकार पत्र के रेलवे परिसर में प्रवेश न करने, बिना उचित कारण के डेंजर चेन न खींचने, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में न बैठने तथा किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लेने की सलाह दी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:29 pm

डीग पुलिस ने बाजार में निकाला फ्लैग मार्च:दुकानदारों को अतिक्रमण पर चेतावनी, बाहर रखा सामान हटाने के निर्देश

डीग कोतवाली थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने शनिवार देर शाम 7:30 बजे अतिक्रमण के खिलाफ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी मीणा ने दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने को कहा। उन्होंने समझाया कि दुकान के बाहर सामान रखने से वाहन ड्राइवरों को परेशानी होती है और यातायात बाधित होता है। यह फ्लैग मार्च डीग कोतवाली से शुरू होकर मुख्य बाजार, घंटाघर, लोहा मंडी, नई सड़क, मेला मैदान और पुरानी अनाज मंडी से होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ। रामनरेश मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि दुकानदार चेतावनी के बाद भी दुकानों के आगे सामान रखकर जाम की स्थिति पैदा करते हैं, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी रामनरेश मीणा के साथ एसआई मंगतूराम, एसआई अमर सिंह, कॉन्स्टेबल बजरंग, कॉन्स्टेबल देवेंद्र और कॉन्स्टेबल अजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:28 pm

रायसेन नगर पालिका ने बनाई स्वच्छ चौपाटी:सांची विधायक करेंगे शुभारंभ, सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के लिए खेल सुविधा

रायसेन नगर पालिका ने सांची रोड पर खाली पड़ी जमीन पर 'स्वच्छ चौपाटी' का निर्माण किया है। इसका उद्देश्य सड़क किनारे हाथ ठेले लगाकर फास्ट फूड बेचने वाले दुकानदारों को एक व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना है। इससे शहर को सड़क किनारे लगने वाले ठेलों से राहत मिलेगी। चौपाटी में दुकानदारों के लिए 12 शेड बनाए गए हैं। यहां एक बड़ा मैदान है जिस पर पेवर टाइल्स लगाए गए हैं। लोगों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। सीएमओ सुरेखा जाटव के अनुसार, चौपाटी में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। इसके आगे के भाग को पिछले तीन दिनों से सजाया जा रहा है, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों का उपयोग किया जा रहा है। बच्चों के खेलने के लिए भी पर्याप्त जगह है, जहां खेल खिलौने रखे जाएंगे। चौपाटी का शुभारंभ आगामी दिनों में सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। नगर पालिका इन दिनों शहर के मुख्य मार्गों, विशेषकर सांची रोड पर विकास और सौंदर्यीकरण पर ध्यान दे रही है। इस मार्ग पर विभिन्न पार्कों के साथ अब चौपाटी का निर्माण किया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:28 pm

जीएसटी कलेक्शन में कमी पर हटाए गए एम.देवराज:महिला IAS कामिनी चौहान रतन को जिम्मेदारी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रतीक्षारत थीं

यूपी में जीएसटी कलेक्शन कम होने पर योगी सरकार ने कर विभाग के प्रमुख सचिव सीनियर IAS एम.देवराज को हटा दिया है। प्रतीक्षारत सीनियर आईएएस अधिकारी कामिनी रतन चौहान को अब इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को ही नवंबर 2025 में जीएसटी संग्रहण के आंकड़े जारी किए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में करीब 320.89 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन कम हुआ है। पहले जानिए GST कलेक्शन कम होने की वजहें... महकमे के अफसरों का कहना है कि जीएसटी की दरों में संशोधन के चलते जीएसटी कलेक्शन में कमी आई है। दरअसल, जीएसटी दरों में कमी होने की वजह से वसूली में भी कमी आई है। हालांकि, शासन के सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी महकमे के अन्य अफसरों और विभाग के प्रमुख सचिव एम.देवराज के बीच वैचारिक मतभेद के चलते भी जीएसटी खजाने पर असर पड़ा है। विवादों में रहे हैं निवर्तमान प्रमुख सचिव दरअसल, निवर्तमान प्रमुख सचिव देवराज के खिलाफ करीब 9 महीने पहले राज्य कर अधिकारी संघ ने आंदोलन किया था। आईएएस की 'क्रूर नीतियों' के खिलाफ अन्न-जल त्यागकर अनशन किया था। संघ का आरोप था कि दफ्तरों में टारगेट का आतंक, छुट्टी में जबरन मीटिंग और बिना सुनवाई के निलंबन जैसे तानाशाही आदेशों के चलते विभाग का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सूत्रों का दावा है कि बीते दिनों सरकार ने जब जीएसटी संशोधन को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम किए थे। उस दौरान व्यापारी संगठनों और उद्योग समूहों की ओर से यूपी के जीएसटी महकमे की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। यूपी में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा समझिए... वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को नवंबर 2025 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए थे। खन्ना के मुताबिक नवंबर 2025 में 7472.59 करोड़ का जीएसटी मिला है जबकि नवंबर 2024 में 7793.48 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था। बीते साल की तुलना में इस साल 2025 नवंबर में करीब 320.89 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन कम हुआ है। सितंबर 2025 में भी यूपी में जीएससी कलेक्शन में पिछले वर्ष की तुलना में 497.72 करोड़ रुपए की कमी हुई है। सितंबर 2025 में जीएसटी से 6108.27 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था जबकि इस साल सितंबर में 5610.55 करोड़ का राजस्व मिला है। त्योहारों पर भी कलेक्शन में नहीं हुआ इजाफा अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली जैसे बड़े त्योहार होने के बाद भी जीएसटी कलेक्शन में खास वृद्धि नहीं हुई। अक्टूबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 6799,27 करोड़ रुपए था जबकि अक्टूबर 2025 में जीएसटी कलेक्शन मात्र 6799.27 करोड़ रुपए रहा। इसमें मात्र 31.69 करोड़ की वृद्धि हुई। अब जानिए कौन हैं कामिनी रतन चौहान कामिनी रतन चौहान 1996 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। राज्य कर विभाग की नई मुखिया बनाई गईं कामिनी रतन के पास रेवेन्यू कलेक्शन का लंबा अनुभव है। वह वाणिज्यकर विभाग (वर्तमान में राज्यकर विभाग) की उपायुक्त और आयुक्त रही हैं। सीनियर आईएएस कामिनी रतन अयोध्या और लखनऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उन्नाव और मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी, बागपत, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मेरठ और बुलंदशहर में जिलाधिकारी रही हैं। वह मार्च 2012 से फरवरी 2013 तक वाणिज्य कर विभाग में उपायुक्त रही हैं। जुलाई 2014 से मार्च 2017 तक वित्त विभाग की सचिव रही हैं। जनवरी 2018 से जनवरी 2019 तक वाणिज्यकर विभाग में आयुक्त रही हैं। मार्च 2017 से जनवरी 2018 तक स्टांप पंजीयन विभाग की महानिरीक्षक रही हैं। जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक मुख्य सचिव की स्टाफ आफिसर रहीं। दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चली गईं। 22 नवंबर 2025 को वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं हैं। अब उनको राज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। ---------------- यह खबर भी पढ़ें कथावाचक इंद्रेश की शाही शादी का VIDEO:दूल्हे के पीछे बैठे धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास बोले- अब इनका नंबर वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लिए। जयपुर में 101 पंडितों ने फेरे और शादी की रस्में पूरी करवाईं। पूरा VIDEO देखिए

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:27 pm

सॉफ्टवेयर डेवलपर को ठगी के 8.70 लाख वापस मिले:बदमाशों ने ट्रेडिंग में 15 लाख रुपए रिटर्न का झांसा दिया था

बुरहानपुर साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक युवक के खाते में 8.70 लाख रुपए की राशि वापस करवाई है। पीड़ित को हाई रिटर्न फॉरेक्स ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगा गया था। यह मामला गायत्री नगर निवासी विश्वदीप डोंगरे से जुड़ा है, जिन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई थी। डोंगरे, जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, को फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का ऑफर दिया गया था। उन्हें अत्यधिक उच्च रिटर्न का वादा किया गया था। इस झांसे में आकर उन्होंने एक व्यक्ति के बैंक खाते में आरटीजीएस, आईएमपीएस और यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 8.70 लाख रुपए जमा कराए थे। उन्हें लगभग 15 लाख रुपए का रिटर्न मिलने की बात कही गई थी। हालांकि, जब उन्होंने अपनी निवेश की गई राशि वापस लेने का प्रयास किया, तो उन्हें समय पर राशि नहीं मिली। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज कराई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:27 pm

प्रोफेसर का अवकाश स्वीकृत न करने पर प्रिंसिपल हुए निलंबित:कूपा का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्र, वीसी बोले होगी जांच

कानपुर के वी एसएसडी डिग्री कॉलेज नवाबगंज के प्रिंसिपल प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक के निलंबन के मामले में शनिवार को कानपुर विश्वविद्यालय प्रिंसिपल एसोसिएशन (कूपा) के प्रतिनिधिमंडल ने सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक से मुलाकात की। मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य के निलंबन का विरोध किया और बहाली की मांग की। बताते चलें कि तीन दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज के प्रबंधन ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया था। कूपा की ओर से संरक्षक प्रो. विवेक द्विवेदी, अध्यक्ष प्रो. अनूप सिंह व महामंत्री प्रो. वीके कटियार मौजूद रहे। प्रबंधकीय दवाब का उल्लेखकूपा की ओर से वीसी को दिए गए पत्र में लिखा है कि निलंबित किए गए प्राचार्य प्रो. बिपिन कौशिक ने बताया कि वीएसएसडी कालेज की एक प्रोफेसर के अवकाश स्वीकृति को लेकर उनके ऊपर दबाव बनाया गया। इसके साथ ही प्रो. कौशिक ने छात्रनिधि के अवधिक रुप से संचालित करने के हेतु प्रबंधकीय दवाब का उल्लेख किया है। वीसी बोले होगी जांच मामले में सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि कूपा का प्रतिनिधिमंडल आया था। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। प्रिंसिपल से उनका पक्ष जाना जाएगा। बात रहा निलंबन का तो उसमें प्रक्रिया का पालन किया गया है। शिक्षक संघ ने की बैठकइसके अलावा कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ कार्यकारिणी की एक आपात बैठक सुदर्शन सोसायटी कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में सभी शिक्षकों ने वीएसएसडी कॉलेज प्रबंधतंत्र द्वारा प्राचार्य के निलंबन की निंदा की। बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि प्रिंसिपल प्रो. बिपिन कौशिक का निलंबन वापस लिया जाए। संघ की ओर से इस मामले पर एक पत्र सीएसजेएमयू के वीसी प्रो विनय पाठक को दिया गया । संगठन के अध्यक्ष डॉ कमलेश यादव और महामंत्री डॉ अखंड प्रताप सिंह आदि रहे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:21 pm

सिरसा में हेरोइन समेत दो युवक अरेस्ट:दोनों दोस्त, सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले, तलाशी में ड्रग मनी बरामद

सिरसा में दो युवक हेरोइन और ड्रग मनी के साथ पकड़े गए। दोनों ही युवक दोस्त है और हेरोइन बेच रहे थे। इस बीच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम वहां से गुजर रही थी और दोनों युवक पुलिस की नजर में आ गए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके कब्जे से ड्रग मनी और हेरोइन बरामद हुई। जानकारी के अनुसार, एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में एचएससी कश्मीर, सिपाही सूर्य प्रकाश सरकारी गाड़ी सहित तारा बाबा कुटिया की ओर से आ रहे थे। जब वह रानियां चुंगी के पास पहुंचे तो दो लड़के सड़क किनारे खड़े मिले। शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ एएसआई को उन पर शक हुआ तो पूछताछ की गई। एक ने बाजीगर मोहल्ला निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्तू और दूसरे ने अपना नाम जशनदीप उर्फ जस्सी बताया। उनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन पर नशीला पदार्थ होने का शक हुआ। इसकी सूचना एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) से इंचार्ज पीएसआई राजेंद्र को सूचना दी गई। जब तलाशी ली गई तो सतनाम की जेब से पॉलिथीन में हेरोइन बरामद हुई और कुछ नकदी भी मिली। दोनों ने बताया कि उन्होंने बरामद रुपए हेरोइन बेचकर कमाए हैं। पुलिस ने हेरोइन व नकदी कब्जे में ले ली। सतनाम व जस्सी ने बताया कि यह दोनों का इकट्‌ठा काम है। बरामद हेरोइन गांव भम्भूर निवासी मनदीप सिंह उर्फ दीप ने बेचने के लिए दी है। उसने 20.68 ग्राम हेरोइन 31 हजार 200 रुपए में ली थी, जिसमें 10 ग्राम हेरोइन 14 हजार रुपए में बेच दी। इस बारे में संबंधित पुलिस थाना में सूचना दी गई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:20 pm