डिजिटल समाचार स्रोत

गोंडा में बृजभूषण बोले- ये कथा 2029 के लिए नहीं:कहा- सबको जोड़ने का मिशन था, सफल हुआ, अतिप्रसन्न होता हूं...रो पड़ता हूं

गोंडा के नंदिनी निकेतन में राष्ट्र कथा महोत्सव का समापन हो गया है। इसके बाद आज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 1 से 8 जनवरी तक चले इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न करवाने में लगे 1200 लोगों को सम्मानित किया है। इन सभी लोगों को अंग वस्त्र और नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अंग वस्त्र और नकद राशि भेजकर सम्मानित किया गया है। वहीं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह 10 दिन बाद आज मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि यह कथा 2029 के चुनाव के लिए नहीं है और न ही इसे उससे जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्र कथा महोत्सव की तैयारी का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, लेकिन पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों के कारण यह संभव हो पाया। उन्होंने नंदिनी नगर परिवार, अपने पूरे परिवार, जिले और आसपास के इष्ट मित्रों के योगदान की सराहना की। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनकी एकमात्र इच्छा सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना थी, जिसमें वे सफल रहे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर और भीतर के लोगों ने जिस तरह सहयोग किया, उसे याद करते हुए उनकी आंखें भर आती हैं। उन्होंने कहा कि इस कथा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जोड़ना था, जिसमें सफलता मिली है। मीडिया के माध्यम से यह कथा उन लोगों तक भी पहुंची जो इसमें शामिल नहीं हो सके थे। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, प्रभु की कृपा भयव सब काजू, प्रभु जी की कृपा से सब काज हो गया है और जन्म हमार सफल भयव आजू। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी राष्ट्रकथा की बात आएगी, स्थान के नाम पर गोंडा का नाम अवश्य लिया जाएगा। आयोजक के नाम पर हम लोग आएंगे बथुआ कॉन्सेप्ट मेरा यहां था कि गरीब आदमी को कथा से कैसे जोड़ा जाए आप लोगों ने अपनी आंखों से देखा और लोग इस कथा से जुड़े हैं। एक लौकी,एक कद्दू,2 रुपए 500 ग्राम तेल यह सब मिला है यह जनभावना अगर ना जुड़ी होती तो इस कथा का कोई मतलब नहीं था। मुस्लिम समाज से लेकर ऐसा कोई समझ नहीं है जिन्होंने यहां पर सहयोग न किया हो उन लोगों के यहां पर फोटो ना लगी हो सभी की फोटो लगी थी। राष्ट्रगाथा यहां पर इतनी गई है गायी है और जो भी इस कथा को सुनेगा हम कौन थे यह याद करेगा तो गर्व से उसका सीन फुल जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से अपने आप को भावुक हुए जाने को लेकर कहा कि जमीन छोटा था फिल्म देखने जाता था किसी के ऊपर अत्याचार होता दिखता था तो मैं भावुक हो जाता था। आप लोगों ने मुझे हजारों बार रोते हुए देखा है नई बात क्या है जब मैं अति प्रसन्न होता हूं या जब तार जुड़ जाता है तो मैं रोने लगता हूँ।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:42 pm

फरीदाबाद पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह:राजा नाहर सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- मैने ऐसे कई सीएम देखें है

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने शिरकत की और राजा नाहर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बीरेन्द्र सिंह ने सीएम की प्री-बजट की बैठक को लेकर कहा कि मैने ऐसे कई सीएम देखे है। राजा नाहर सिंह को दी श्रद्धांजलि इस अवसर पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 1857 की आज़ादी की पहली लड़ाई में राजा नाहर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा, लेकिन इतिहास में उन्हें वह स्थान नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ राजा नाहर सिंह ने जिस साहस और समर्पण के साथ संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणादायी है। नाहर सिंह को इतिहास में जगह नही मिली उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास करीब 200 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। राजा नाहर सिंह का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और संघर्ष की भावना सिखाता रहेगा। उन्होंने खुशी जताई कि आज का युवा वर्ग अपने इतिहास और वीर शहीदों के बारे में जानने में रुचि ले रहा है। युवाओं को लेनी होगी जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अपने महापुरुषों और बलिदानियों को याद रखना समाज की जिम्मेदारी है। इससे नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत की जानकारी मिलती है। सीएम को लेकर दिया बयान कार्यक्रम के दौरान बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा फरीदाबाद में आयोजित प्री-बजट मंथन बैठक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे कई मुख्यमंत्री देखे हैं और मौजूदा सरकार केवल बैठकों और घोषणाओं तक सीमित है। उनके अनुसार बजट में आम जनता के हितों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही और ज़मीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:42 pm

उन्नाव में हादसे में युवक की मौत:कानपुर के कल्याण ज्वेलर्स में करता था काम, पत्नी 9 माह की गर्भवती

उन्नाव में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक अंकित विमल (30) की मौत हो गई। यह घटना गहरा क्षेत्र के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई। अंकित विमल राम नगर, थाना कोतवाली, उन्नाव के निवासी थे और कानपुर के लाल बंगले स्थित कल्याण ज्वेलर्स में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, अंकित विमल प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 10 बजे अपनी बाइक से कानपुर स्थित कार्यस्थल के लिए निकले थे। रास्ते में गहरा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। एंबुलेंस की मदद से घायल अंकित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित विमल की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी काजल नौ माह की गर्भवती हैं। इस आकस्मिक घटना से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों का कहना है कि अंकित परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही वाहन की पहचान कर दोषी चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:40 pm

सिवनी में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी:कार सवार सभी लोग सुरक्षित; ग्रामीणों बोले-खराब सड़क से हादसा

सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास सुबह के समय सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत के गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कार सिवनी से मंडला की ओर जा रही थी। सुबह के समय कान्हीवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क से उतरकर सीधे खेत के गड्ढे में जा घुसी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार सवारों की मदद की। घटना की सूचना तत्काल कान्हीवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार को गड्ढे से बाहर निकाली सूचना मिलने पर कान्हीवाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने कार को गड्ढे से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की है और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क की स्थिति जर्जर है और इसमें कई गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को अक्सर परेशानी होती है। स्थानीय लोगों बोले-लंबे समय से सड़क खराब स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में है। प्रशासन को कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि उन्हें कार दुर्घटना की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के विस्तृत कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:40 pm

हसायन में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत:हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

हाथरस जनपद के थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडोली में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव रक्त रंजित अवस्था में था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही हसायन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर सिकंद्राराऊ क्षेत्राधिकारी जेनेन्द्र नाथ अस्थाना और अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा भी फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान श्यामलाल के पुत्र बाबा अमरनाथ सिंह (लगभग 70 वर्ष) के रूप में हुई है। गांव के जयकिशोर ने बताया कि अमरनाथ सिंह देर शाम करीब 8 बजे आग तापने के बाद अपने घर चले गए थे। वह घर में अकेले रहते थे। शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को सुबह करीब 7 बजे जब दूध देने वाला आया और आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों ने पीछे से जाकर देखा तो अमरनाथ सिंह चारपाई से नीचे रजाई सहित पड़े थे। उनकी गर्दन और आंखों पर खून व चोट के निशान थे, जिससे पड़ोसियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अमरनाथ सिंह की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था और उनकी कोई संतान नहीं थी। उनकी दो विवाहित बहनें हैं, जबकि घर के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते हैं। उनके पास छह बीघा जमीन थी, जिसमें से तीन बीघा बेच दी गई थी और शेष जमीन पट्टे पर दे रखी थी। वह जरूरतमंद लोगों को पैसे भी उधार देते थे और करीब पांच लाख रुपये का कर्ज भी उनका बाजार में था। गांव वालों के अनुसार, वह व्यवहार कुशल व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि उनकी हत्या की गई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को घर में शव मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि मौत कैसे हुई, इसकी गहन छानबीन और जांच पड़ताल की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:39 pm

भदोही के सपा कार्यालय में बैठक:दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड को दी श्रद्धांजलि, मतदाता सूची पर विचार-विमर्श

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) कंसापुर ज्ञानपुर में सभी प्रकोष्ठों की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने इस दौरान कहा कि हर मतदाता और 'पीडीए प्रहरी' को यह सुनिश्चित करना होगा कि पीडीए समाज के वोटों को काटने की किसी भी साजिश को सफल न होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि 'पीडीए प्रहरी' के प्रयासों के बावजूद भी जनपद में पीडीए समाज के लाखों वोट काटे गए हैं। सरिता बिंद ने 'पीडीए प्रहरी' से हर बूथ पर गहन जांच पड़ताल करने का आह्वान किया। उन्होंने 'एक भी वोट न कटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए' के नारे के साथ एकजुट होकर हर एक वोट बचाने की बात कही। बैठक का संचालन अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने किया। इस अवसर पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सुरेश साहू, रवि यादव, कंचन सोनकर, संतलाल यादव, अखिलेश यादव, नरेंद्र यादव, महेंद्र गोड, संतोष यादव, अंकिता राजपूत, अयोध्या साहू, हरिकुमार सोनकर और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:36 pm

उन्नाव में 'इंडिया एआई कन्वर्जेंस' कार्यक्रम:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कल होगा भव्य आयोजन, एआई के भविष्य पर होगी चर्चा

उन्नाव में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश द्वारा 'इंडिया एआई कन्वर्जेंस' कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंडिया एआई – एक्शन समिट 2026 का प्री-इवेंट है। इसका आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लखनऊ–कानपुर हाईवे (एनएच-27) स्थित उन्नाव परिसर में सुबह 10 बजे से होगा। इस आयोजन में नीति निर्धारक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, स्टार्टअप प्रतिनिधि, शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य, नीति, नवाचार और विकास की दिशा पर चर्चा करना है। इस कार्यक्रम को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), उत्तर प्रदेश सरकार, MeitY स्टार्टअप हब, IndiaAI और डिजिटल इंडिया का सहयोग प्राप्त है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के मीडिया सेंटर के अनुसार, यह कार्यक्रम युवाओं, स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं को एआई के क्षेत्र में नए अवसरों से जोड़ेगा। इसमें सरकारी योजनाओं और उद्योग की जरूरतों के बीच तालमेल को मजबूत करने पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एआई से संबंधित कई महत्वपूर्ण सत्र, विशेषज्ञों के संबोधन और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी। उन्नाव जनपद में इस तरह का तकनीकी आयोजन पहली बार हो रहा है, जिससे जिले की पहचान शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में स्थापित होगी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का यह प्रयास छात्रों और प्रदेश के लिए एआई के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:35 pm

जोधपुर में माहेश्वरी महाकुंभ का आगाज,27 देशों से जुटे समाजबंधु:लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला व केंद्रीय मंत्री शेखावत सहित देश के दिग्गज भी मौजूद

जोधपुर में माहेश्वरी समाज के महाकुंभ (MGC-2026) का शुक्रवार को आगाज हुआ। पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और मारवाड़ के पूर्व नरेश गजसिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस महाकुंभ में भारत सहित दुनिया के 27 देशों से करीब 40 हजार माहेश्वरी समाजबंधु हिस्सा ले रहे हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगवानी की। आयोजन स्थल पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा और जोधपुर माहेश्वरी समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। विजन-2047: जनसंख्या वृद्धि और संस्कारों पर जोर महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि इस महाकुंभ का उद्देश्य 'वैदिक भारत से वैश्विक भारत' तक समाज की भूमिका तय करना है। समाज में घटती जनसंख्या को देखते हुए इस महाकुंभ का उद्घाटन तीन या उससे अधिक संतान वाली माताओं के हाथों करवाया गया, ताकि जनसंख्या वृद्धि का संदेश दिया जा सके। इसके अलावा, समाज में बहुओं को पढ़ाने और बेटी परणाओं अभियान के तहत देशभर की चयनित महिलाओं को 50 हजार रुपए की एफडी देकर प्रोत्साहित करने की भी योजना है। 250 बीघा में आयोजन: 12 ज्योतिर्लिंग डोम और ग्लोबल एक्सपो आयोजन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित 250 बीघा क्षेत्र में एक अस्थायी शहर बसाया गया है। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर 12 डोम बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल ग्लोबल एक्सपो भी लगाया गया है, जिसमें 750 स्टॉल्स हैं। एक्सपो में नेपाल, दुबई, यूएसए सहित कई देशों के एग्जीबीटर शामिल हुए हैं। खास बात यह है कि तीन दिवसीय एक्सपो में शहरवासी भी शामिल हो सकेंगे, जबकि मुख्य अधिवेशन में केवल रजिस्टर्ड समाजबंधु ही प्रवेश कर पाएंगे। आयोजन स्थल पर गीता बाल संस्कार डोम भी बनाया गया है, जहां श्रीमद्भगवद्गीता की ट्रेन के 8 कोच के माध्यम से बच्चों को सनातन संस्कारों से रूबरू करवाया जा रहा है। वर्चुअल उद्घाटन और आगामी सत्र शुक्रवार को अतिथियों ने एम्स रोड पर बन रहे छात्रावास, सिवांची गेट स्थित हरनाथ बेरा में द्वारकाधीश मंदिर के भूमि पूजन और बावड़ी जीर्णोद्धार का वर्चुअल उद्घाटन किया। शाम के सत्र में 'मिशन आईएएस 100' और भारतीय ज्ञान परंपरा पर संबोधन हुआ। अगले दो दिनों (10 और 11 जनवरी) में बिखरते परिवार, शादी की सही उम्र, रिन्यूएबल एनर्जी और बिजनेस स्केलिंग जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। मधुसूदन केला, आनंद राठी और अन्य उद्योग जगत की हस्तियां युवाओं को 'फाइनांशियल डिसिप्लिन' और करियर पर मार्गदर्शन देंगे। 10 जनवरी को भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:35 pm

फलोदी जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यशाला:वाहन चालकों को दिए सुरक्षा नियमों के टिप्स

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2026 के तहत शुक्रवार को फलोदी जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाहन चालकों और कार्यालय में आए अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिला परिवहन अधिकारी विनोद लेगा और परिवहन निरीक्षक आदित्य जांगड़ा ने वाहन चालकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे न केवल चालक स्वयं सुरक्षित रहें, बल्कि आमजन भी सुरक्षित रह सकें। लेगा ने विशेष रूप से नशे में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने और वाहन चालन से संबंधित सभी निर्धारित नियमों का पालन करने पर जोर दिया। कार्यशाला में कार्यालय के कर्मचारी अनिल सियोल, मुकेश शर्मा, आलोक बेनीवाल, प्रेरणा आचार्य, मदन सिंह चंपावत, जयपाल सिंह, शंकर लाल सेन, सत्यनारायण, देवीसिंह भाटी, सुनील गोदारा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवी संस्था 'राह हो सुहाना सफर....' के प्रकाश जैन, कमल कोठारी, भगवान राम बिश्नोई, शीशपाल जांगू, सुरेंद्र सियाक, शीशपाल सियाक, रमेश पालीवाल, भवानी सिंह और विकास जैन भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:35 pm

IITBHU ने अपशिष्ट जल शोधन की निकाली तकनीक:लेयर्ड डबल हाइड्रॉक्साइड का किया गया है प्रयोग,पानी को करेगा साफ

पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या से निपटने की दिशा में आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी के शोधकर्ताओं ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने औद्योगिक अपशिष्ट जल में मौजूद जहरीले रासायनिक रंगों को साफ करने के लिए कम लागत वाली, टिकाऊ और अत्यंत प्रभावी नई तकनीक विकसित की है। यह तकनीक खासतौर पर वस्त्र, प्रिंटिंग और दवा उद्योग से निकलने वाले दूषित पानी के उपचार में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। इस शोध का नेतृत्व स्कूल ऑफ मटीरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर चंदन उपाध्याय और शोधकर्ता अमित बार ने किया है। वहीं, रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम शरण सिंह का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। गंभीर समस्या का व्यावहारिक समाधान भारत में वस्त्र उद्योग अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख हिस्सा है, लेकिन इससे हर साल अरबों लीटर अपशिष्ट जल निकलता है। इस पानी में एजो डाई जैसे खतरनाक रासायनिक रंग होते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है। ये रंग नदियों, तालाबों और भूजल को प्रदूषित करने के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य और जलीय जीवों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आईआईटी (बीएचयू) की टीम ने लेयर्ड डबल हाइड्रॉक्साइड (LDH) पर आधारित एक नया एडसोर्बेंट (शोषक पदार्थ) तैयार किया है। यह पदार्थ रासायनिक स्पंज की तरह काम करता है और पानी में घुले जहरीले रंगों को अपने भीतर सोख लेता है। क्या है इस तकनीक की खासियत? बेहद उच्च दक्षता: यह सामग्री कॉन्गो रेड और मिथाइल ऑरेंज जैसे खतरनाक रासायनिक रंगों को 85 से 99 प्रतिशत तक हटा सकती है। बार-बार उपयोग की क्षमता: सामान्य फिल्टर कुछ बार इस्तेमाल के बाद बेकार हो जाते हैं, लेकिन यह एडसोर्बेंट “कैल्सिनेशन” प्रक्रिया के जरिए 14 बार तक दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उच्च शोषण क्षमता: धातु के संयोजन के अनुसार यह एक ग्राम में लगभग 869.5 मिलीग्राम तक रंग सोख सकता है कम लागत: इस तकनीक से अपशिष्ट जल शोधन की अनुमानित लागत केवल 9 पैसे प्रति लीटर है, जो इसे उद्योगों के लिए बेहद किफायती बनाती है। सरल और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण प्रक्रिया प्रोफेसर चंदन उपाध्याय ने बताया कि इस एडसोर्बेंट को बनाने की विधि बहुत सरल है। इसमें न तो महंगे उपकरणों की जरूरत होती है और न ही जटिल प्रक्रियाओं की। सामान्य धातु नाइट्रेट्स और नियंत्रित ताप प्रक्रिया से इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है, जिससे यह तकनीक पर्यावरण के अनुकूल भी बनती है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:34 pm

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दिया तुलसी पौधा:उज्जैन में स्मार्ट सिटी और यातायात विभाग का अभियान; अब पुलिस घर से वसूलेगी चालान

उज्जैन स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस ने मिलकर एक महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को चामुंडा माता मंदिर से की। अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया, ताकि वे घर जाकर पौधे में पानी डालकर याद रखें कि उन्होंने नियमों की अवहेलना की थी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने हेलमेट 15% कम कीमत पर जनता को उपलब्ध कराए। चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर यातायात विभाग और स्मार्ट सिटी की टीम ने लोगों को समझाइश दी। इसमें लाल बत्ती पर रुकने, स्टॉप लाइट और जेब्रा लाइन के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने जैसे यातायात नियमों की जानकारी दी गई। स्मार्ट सिटी के सीओ संदीप शिवा ने बताया कि पूरे माह यह अभियान चलेगा और अभियान के दौरान भीड़भाड़ वाले चौराहों पर नियम तोड़ने वालों को समझाइश दी जाएगी। इसके अलावा चामुंडा माता मंदिर चौराहा के बाद, तीन बत्ती, इंजीनियरिंग कॉलेज, नानाखेड़ा चौराहा, कोयला फाटक चौराहा सहित अन्य व्यस्त चौराहों पर भी यह कार्य जारी रहेगा। चालान वसूलने घर जाएगी पुलिस स्मार्ट सिटी पहले नियम तोड़ने वालों को चालान मैसेज के माध्यम से सूचित कर रही थी। लेकिन अब तक हजारों लोगों ने चालान का भुगतान नहीं किया है। ऐसे लोगों से चालान वसूलने के लिए पुलिस टीम घर-घर जाकर कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:33 pm

इंदौर जिला न्यायालय में मारपीट:कोर्ट की फीस को लेकर हुआ विवाद, वकील समेत दो पर एफआईआर दर्ज

इंदौर जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक वकील सहित दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में वकीलों की ओर से भी दीपक के खिलाफ शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपक पाटीदार निवासी पिगडंबर की शिकायत पर हिमांशु गोहर निवासी रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे और विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने दीपक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। कैंसिल चेक देने बुलाया था फरियादी को जांच में सामने आया है कि दीपक पाटीदार निजी नौकरी करता है और आरोपी हिमांशु गोहर उसका वकील है। गुरुवार को वकील हिमांशु ने दीपक को कॉल कर कैंसिल चेक लेने के बहाने जिला न्यायालय बुलाया था। कोर्ट परिसर में हिमांशु के साथ उसके कुछ साथी भी मौजूद थे। यहां कोर्ट फीस को लेकर विवाद हुआ, जिस पर दीपक ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे धमकाया। इसी दौरान हिमांशु के एक अन्य साथी वकील ने दीपक का मोबाइल भी तोड़ दिया। फरियादी ने कोर्ट से बाहर निकलकर जान बचाई दीपक पाटीदार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका एक पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। करीब डेढ़ साल पहले उसने इस केस के लिए वकील हिमांशु गोहर को लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए दिए थे, जिसे वह अब वापस मांग रहा था। इसी बात को लेकर कोर्ट परिसर में विवाद हुआ। मारपीट के दौरान उसने कोर्ट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:32 pm

तीन सीटों पर जीत से ज्यादा वोट कटे:विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती, सबसे ज्यादा खुर्जा, सबसे कम स्याने से कटे

बुलंदशहर जिले में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत 4.03 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद जिले की सात में से तीन विधानसभा सीटों पर हटाए गए मतदाताओं की संख्या 2022 के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के जीत के अंतर से अधिक है। इससे 2027 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। छह जनवरी को प्रकाशित हुई नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, अब जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 22,60,349 है। 2022 की मतदाता सूची की तुलना में एसआईआर प्रक्रिया के बाद 4.03 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 69,969 मतदाता खुर्जा सीट से हटाए गए हैं, जबकि सबसे कम 42,951 मतदाताओं के नाम स्याना सीट से काटे गए हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर सदर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर एसआईआर प्रक्रिया के बाद हटाए गए वोटों की संख्या से कम था। बताया जा रहा है कि हटाए गए मतदाताओं में बड़ी संख्या में ऐसे लोग शामिल हैं जो भाजपा या उसके सहयोगी दलों के समर्थक थे और अब अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए हैं। ऐसे में 2027 के चुनाव में इन तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। हालांकि, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर और डिबाई जैसी सीटें ऐसी हैं जहां 2022 के चुनाव में भाजपा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इन सीटों पर एसआईआर प्रक्रिया के तहत कम संख्या में वोट काटे गए हैं, जिससे यहां भाजपा की स्थिति पर अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ने की संभावना है। विधानसभावार काटे गए वोट और 2022 में जीत का अंतर विधानसभा --- सदरएसआईआर में कटे वोट -- 624822022 में जीते प्रत्याशी -- प्रदीप चौधरी (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी --- हाजी यूनुस (रालोद)2022 में जीत का अंतर -- 25820 विधानसभा --- सिकंदराबादएसआईआर में कटे वोट -- 650342022 में जीते प्रत्याशी -- लक्ष्मीराज सिंह (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी -- राहुल यादव (सपा)2022 में जीत का अंतर -- 29343 विधानसभा --- खुर्जाएसआईआर में कटे वोट -- 699692022 में जीते प्रत्याशी -- मीनाक्षी सिंह (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी -- बंसी पहाड़िया (सपा)2022 में जीत का अंतर -- 67084 विधानसभा --- अनूपशहरएसआईआर में कटे वोट -- 611042022 में जीते प्रत्याशी -- संजय शर्मा (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी --- रामेश्वर लोधी (बसपा)2022 में जीत का अंतर -- 77623 विधानसभा --- शिकारपुरएसआईआर में कटे वोट -- 477562022 में जीते प्रत्याशी -- अनिल शर्मा (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी -- किरनपाल सिंह (रालोद)2022 में जीत का अंतर -- 55683 विधानसभा --- डिबाईएसआईआर में कटे वोट -- 540732022 में जीते प्रत्याशी -- चंद्रपार्ल ंसंह (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी --- हरीश लोधी (सपा)2022 में जीत का अंतर -- 68025 विधानसभा --- स्यानाएसआईआर में कटे वोट -- 429512022 में जीते प्रत्याशी -- देवेंद्र लोधी (भाजपा)रनर अप प्रत्याशी --- दिलनवाज (रालोद)2022 में जीत का अंतर -- 89657

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:31 pm

मोटर चलाने खेत पर गए युवक को करंट लगा, मौत:गुना में पत्नी नौ माह की गर्भवती; दो बच्चे पहले से हैं

गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने खेत पर मोटर चलाने गया था। उसी समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक युवक की पत्नी गर्भवती है और जल्द ही डिलीवरी होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से जंजाल चौकी इलाके के रघुपुर गांव का रहने वाला बंकट सिंह उम्र 25 भील वर्तमान में पालिका बाजार में रहता है। वहीं पर उसकी जमीन है, जिस पर खेती कर वो अपने अपरिवर का पालन पोषण करता था। शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे वह अपनी जमीन पर मोटर चलाने गया था। उसी समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे अस्पतालेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के भाई पवन भील ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे, तो वो मृत अवस्था में ही मिला। उसके दो बच्चे हैं। पत्नी वर्तमान में गर्भवती है और नौवां महीना चल रहा है। उसकी भी कभी भी डिलीवरी हो सकती है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:28 pm

अधीक्षण अभियंता ने रिश्वत में लिया 84 हजार का आईफोन:ठेकेदार के बिल पास करने के बदले में ली घूस, एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा

झालावाड़ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद गोयल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसे 84 हजार रुपए का एप्पल आईफोन मोबाइल फोन लेते हुए पकड़ा है।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ चौकी की टीम ने यह कार्रवाई की। गोयल को परिवादी से रिश्वत के तौर पर यह मोबाइल फोन लेते हुए पकड़ा गया। एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ चौकी को 5 जनवरी को परिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने शिकायत दी थी। परिवादी झालावाड़ खंड में पीएचईडी के लिए हैंडपंप मरम्मत, पाइपलाइन लीकेज मरम्मत और लैंड संपर्क का कार्य करता है। पहले भी ले चुका था 25 हजार एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी गोयल ने पहले रजिस्ट्रेशन के एवज में उससे 25 हजार रुपए लिए थे। अगस्त महीने से ही गोयल एक आईफोन मोबाइल की मांग कर रहा था। आईफोन प्रो 16 या 17 मोबाइल मांग रहा थापरिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने बताया कि गोयल उसके बकाया बिल पास करने और आगे परेशान न करने के एवज में आईफोन 16 प्रो मोबाइल की मांग कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए है।पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने 7 जनवरी को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन कराया। जिसमे आरोपी द्वारा आईफोन प्रो 16 या 17 मोबाइल की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख हजार रुपए है।इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर 9 जनवरी को आरोपी को आईफोन एक्सआर लेते हुए रंगेहाथों दबोचा। पूछताछ और आवास की तलाशी की कार्रवाई जारीयह कार्रवाई एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरवीजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक साजिद खान के नेतृत्व में की गई।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं आवास की तलाशी की कार्रवाई जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:28 pm

हरदोई में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या:आम के बाग में पेड़ से लटके मिले शव, पुलिस कर रही ग्रामीणों से पूछताछ

हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव गांव दौलतपुर के बाहर स्थित एक आम के बाग में पेड़ से लटके मिले। ग्रामीणों ने सुबह शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दौलतपुर गांव के ग्रामीणों ने सुबह जब आम के बाग में युवक और युवती के शवों को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच हर एंगल से की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का स्पष्ट पता चल सकेगा। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:26 pm

केशव प्रसाद बोले-विपक्ष को राम नाम से नफरत:डिप्टी सीएम ने आगरा में कहा-सपा के विधायक भाजपा में आना चाहते हैं, हम लोग लेना नहीं चाहेते

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा में सपा को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (जी राम जी) का विरोध करने वालों को राम नाम से नफरत है।कहा-महात्मा गांधी का हम सब आदर करते हैं। कांग्रेस हो...सपा हो...टीएमसी हो...डीएमके हो...आरजेडी हो, इन सबको राम नाम से नफरत है। इसका क्या कारण है, वही जाने। जी राम जी में स्पेलिंग नाम के क्रम में राम नाम शब्द आ गया है, इसलिए वो मनरेगा के इस नये अधिनियम से नफरत कर रहे हैं। अब विस्तार से पढ़िये...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान 'जी राम जी' अधिनियम 2025 से ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही इसका विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा-'जी राम जी' विकसित भारत का रोडमैप है। जब तक विकसित गांव नहीं होंगे तब तक विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश का सपना अधूरा रह जाएगा। इस अधिनियम में राम नाम शब्द आने से विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथोंहाल ही में सपा ने भाजपा के ब्रह्मण विधायकों को अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है। इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा-समाजवादी पार्टी में अकाल पड़ा है। उनके विधायक भाजपा में आना चाहते हैं, हम लोग लेना नहीं चाहते।अखिलेश यादव जब से बिहार में चुनाव हारकर आए हैं, तब से वे बौखलाए हुए हैं...घबराए हुए हैं। मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे थे कि 2027 में सरकार बना लेंगे...समाज को बांटकर राज कर लेंगे। झूठ फैलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीट पा लिए थे, उस भ्रम को हरियाणा की जनता ने, महाराष्ट्र की जनता ने, दिल्ली की जनता ने, बिहार की जनता ने नकार दिया। देश मोदी जी के साथ है, देश मोदी के साथ था, देश भाजपा के साथ है। पीडीए की ये बताई फुल फॉर्मकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा-पीडीए...परिवार डवलपमेंट एजेंसी है, इनकी हवा निकल चुकी है। ये पीडीए लेकर बिहार चुनाव में गए थे, इनका कोई प्रत्याशी नहीं था। अखिलेश यादव वहां पर बेगानी शादी में अब्दुल्ला की तरह से पहुंच गए।अखिलेश का कुछ पता नहीं है, आज कुछ बोलेंगे, कल कुछ बोलेंगे। उनका काम है, गुंडों को डवलप करना, माफियाओं को डवलप करना, यही उनका एक सूत्रीय एंजेंडा है। वे उत्तर प्रदेश को बर्बादी की कगार पर ले गए। ममता बनर्जी पर बोला हमलापश्चिम बंगाल में जांच एजेंसी का विरोध करने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा-पश्चिम बंगाल में टीएमसी जा रही है, इसलिए बौखलाई हुई है। भाजपा आ रही है। इससे टीएमसी घबराई हुई है। यदि कोई जांच एजेंसी जांच करनी जाती है तो किसी मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता है कि वह जांच में कोई हस्तक्षेप करे। ममता बनर्जी ने जांच में हस्तक्षेप करके ये साबित कर दिया है कि वो भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का काम कर रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, उसको रोकने का प्रयास कर रही हैं। विनय कटियार पर कोई टिप्पणी नहींविनय कटियार ने हाल ही में एक बयान दिया कि वे अयोध्या से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस पर सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा-मैं उस पर कोई टिप्पणी कर नहीं सकता। भाजपा में तो पार्लियामेंट्री बोर्ड जहां जिसको लड़ाना होता है, उसकी घोषणा की जाती है। प्रेसवार्ता के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फतेहाबाद के पैतीखेड़ा गांव जाएंगे, जहां वे जनचौपाल में भाग लेंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:26 pm

सिद्धार्थनगर DM ने खुद पहनाए हेलमेट:सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया जागरूक, दिया सुरक्षा का संदेश

शुक्रवार को नौगढ़ के चाँद मेकरानी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मधुबेनिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। उन्होंने कई वाहन चालकों को स्वयं अपने हाथ से हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने आमजन से सीधे संवाद करते हुए कहा कि हेलमेट केवल एक औपचारिक नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने समझाया कि सड़क पर थोड़ी-सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए दुख का कारण बन सकती है। हेलमेट पहनना स्वयं की और परिवार की जिम्मेदारी निभाने जैसा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने वाहन चालकों को रोककर उनसे बातचीत की और उनके हालचाल पूछे। इसके बाद उन्होंने खुद हेलमेट पहनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों का पालन करना आवश्यक है। उनके इस व्यक्तिगत व्यवहार ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया। हेलमेट प्राप्त करने वाले वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि जब जिले के मुखिया स्वयं हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का महत्व समझाते हैं, तो नियमों के उल्लंघन की सोच बदल जाती है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने भी सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षित वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि अधिकांश गंभीर हादसों में हेलमेट जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ विश्वजीत सौर्यवान, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रियम्बदा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:25 pm

लखीमपुर में किसानों के खेत में भागते दिखे हाथी, VIDEO:लोगों ने शोर मचाकर भगाया; वन अधिकारी बोले- सावधान रहें, सतर्क रहें

लखीमपुर खीरी के उत्तर निघासन वन रेंज के सिंगहा कलां गांव के पास खेतों में हाथी देखे गए हैं। हाथियों को खेत से गुजरते देख किसानों में दहशत फैल गई। किसानों ने शोर मचाकर हाथियों को मौके से भगाया। खेत से गुजरते हाथियों का एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उत्तर निघासन वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों से सावधानी बरतते हुए खेतों में जाने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा गया है ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:24 pm

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ पकड़ाए 4 आरोपी:कार में खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा, ग्राहकों पर भी होगी कार्रवाई

राजधानी रायपुर में 50 लाख कैश के साथ ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी बैटिंग साइट्स में सट्टा खेलने के लिए आईडी उपलब्ध कराने का काम करते थे। उनके कब्जे से 50 लाख 35 हजार कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास आरोपी कार में ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते थे। बताया जा रहा है जिन ग्राहकों को ये सट्टा खिलाते थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सटोरियों से जप्त बैंक खातों में करोड़ों रूपए को होल्ड करा दिया है। आरोपियों में ये शामिल 80 लाख कैश-सामान जप्त आरोपियों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार कैश और लैपटाप, मोबाइल फोन, कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, केल्क्यूलेटर भी जप्त किया गया है। जब्त सामान-कैश की कीमत 80 लाख के करीब है। आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 06/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध कर लिया गया है। रायपुर IG अमरेश मिश्रा और सीनियर SP रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:23 pm

बोकारो में कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित:जू में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम, भालू के बाड़े में रूम हीटर की व्यवस्था

बोकारो में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण लोग आवश्यक कार्यों के बाद जल्द ही घरों में दुबक जा रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। इस भीषण ठंड के मद्देनजर बोकारो के जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में जंगली जानवरों के बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) और चिड़ियाघर प्रबंधन के सहयोग से जानवरों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हिरण सहित अन्य जानवरों के लिए अलाव का इंतजाम उद्यान में रह रहे चार तेंदुओं (लेपर्ड) के बाड़ों में रूम हीटर लगाए गए हैं ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। भालू के बाड़े में भी रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हिरण सहित अन्य जानवरों के लिए अलाव का इंतजाम किया गया है। जानवरों को जमीन की ठंड से बचाने के लिए लकड़ी के पटरे बिछाए गए हैं ताकि वे सीधे ठंडी जमीन पर न बैठें। इस उद्यान में जलहस्ती, विभिन्न प्रजातियों के पक्षी और बंदर भी हैं, जिनके लिए भी ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था की गई है। जानवरों को उचित मात्रा में विटामिन भी दिए जा रहे जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. जी. चक्रवर्ती ने बताया कि ठंड को ध्यान में रखते हुए जानवरों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हीटर लगाने के साथ-साथ जानवरों को उचित मात्रा में विटामिन भी दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। इन उपायों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भीषण ठंड में भी जंगली जानवर सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:23 pm

बिजनौर में किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र विवाद:रानी किन्नर ने दूसरे पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, प्रेसवार्ता कर जांच की मांग

बिजनौर जिले में किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद गहरा गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रानी किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए झालू की मुस्कान किन्नर पर कई गंभीर आरोप लगाए और मामले की जांच की मांग की। बिजनौर शहर की रानी किन्नर और झालू की मुस्कान किन्नर के बीच काफी समय से क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं। अब यह विवाद मीडिया के सामने आ गया है, जहां दोनों पक्ष आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चांदपुर रोड निवासी रानी किन्नर ने मीडिया को बताया कि मुस्कान किन्नर (झालू निवासी) के गुट ने तीन बार लिखित समझौता किया है। इसके बावजूद वे रायपुर और हीमपुर थाना क्षेत्रों में बधाई मांगने जा रहे हैं, जिससे विवाद बढ़ रहा है। रानी किन्नर ने दूसरे पक्ष द्वारा उन पर मुस्लिम बनाने का दबाव डालने के आरोप को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनका उस किन्नर से कोई संबंध नहीं है, जो 12 साल से झालू में रहता है। रानी किन्नर ने तर्क दिया कि उस किन्नर के गुरु और उसके साथ पिछले 15 साल से रह रहे सलीम सहित सभी लोग मुस्लिम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब्बास तस्लीम भी मुस्लिम हैं, जिनके साथ वह रहती हैं। रानी किन्नर ने जोर देकर कहा कि धर्म परिवर्तन कराना किसी का निजी मामला है और उन्हें इस विवाद में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बिरादरी में सभी सात कौमें होती हैं और वे सभी को समान मानती हैं। रानी किन्नर ने बताया कि उनकी बिरादरी में हिंदू-मुस्लिम की बात करने वालों के लिए सख्त दंड का प्रावधान है। रानी किन्नर ने प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले कि उन्होंने उन्होंने बताया कि इस मामले कि पुलिस से शिकायत भी कर रखी है पुलिस ने दोनों पक्षों को गुरुवार को थनै बुलाया था लेकिन वहां भी कोई बात नहीं बन पाई। उन्होंने बताया कि झालू की किन्नर हमारे ऊपर आरोप लगा रही हैं कि हम बाउंसर रखते हैं तो इन्हीं लोगों से बचने के लिए अपनी हिफाजत के लिए हमने दो चार बाउंसर रख रखे हैं। साथ ही मुस्कान और उसके साथियों पर आरोप लगाते हर बताया कि बिजनौर शहर के राम के चौराहे पर एक प्रॉपर्टी है जिसमे कई दुकान है उनपर मुस्कान ने कब्ज़ा क्या हुआ है मेरे पास कुछ लोग आए थे। वह मुझे फैसला कराने को कह रहे थे। मेने उनसे भी कह दिया कि इनसे हमारा कोई आना-जाना या मतलब नही है।इसके अलावा मुस्कान किन्नर और उनके साथियों पर कई आरोप लगाए। इस मौके पर लता ,जोया ,तब्बू ,मुस्कान ,सोनम, सानिया, गुरुवार को झालू के रहने वाले किन्नरो ने भी बिजनौर के किन्नर रानी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने सहित कई आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:23 pm

दिल्ली अतिक्रमण पर मुस्लिम समुदाय की मिली-जुली प्रतिक्रिया:जौनपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने व्यक्त किए विचार

जौनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली के तुर्कमान गेट पर हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। नगर निगम (MCD) द्वारा मस्जिद परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर लोगों ने अपने विचार साझा किए। शहर की अटाला मस्जिद में दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच हजारों लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की। यह आयोजन बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। नमाज के बाद, कई लोगों ने दिल्ली सरकार की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को उचित ठहराया। उनका मानना था कि मस्जिद के आसपास काफी अतिक्रमण था, जिसे हटाना आवश्यक था। इन लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने सरकार के रवैये को तानाशाही बताया। उनका तर्क था कि यदि अतिक्रमण हटाना ही था, तो पहले वहां के निवासियों को सूचित किया जाना चाहिए था और उन्हें संतुष्ट करने के बाद ही यह कार्रवाई की जानी चाहिए थी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:21 pm

कौशांबी पुलिस ने दो साइबर अपराधी किए गिरफ्तार:ग्रामीणों से धोखाधड़ी, थार और फर्जी नंबर प्लेट सहित कई सामान बरामद

कौशांबी पुलिस ने ग्रामीणों को झांसे में लेकर बैंकों में खाते खुलवाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हरियाणा के एक युवक सहित दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक थार गाड़ी, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक और विभिन्न राज्यों की फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के अल्पी का पूरा निवासी विद्या सागर यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि संजय सरोज निवासी बरईसा, पश्चिम शरीरा ने धोखे से उनका इंडियन ओवरसीज बैंक, मंझनपुर में खाता खुलवाया। संजय ने विद्या सागर का एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भी धोखे से ले लिया। इसके बाद उनके खाते से लगभग 12 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर धोखाधड़ी की गई। तहरीर के आधार पर मंझनपुर थाने में संजय सरोज और आसिफ पुत्र रसीद निवासी हिरन डीह, फिरोजपुर झिरका, नूंह (हरियाणा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक महिंद्रा थार कार (रजि. नं. UP15KP9070), तीन आधार कार्ड, तीन स्मार्टफोन, एक बंधन बैंक चेकबुक, एक इंडियन बैंक पासबुक, इंडियन ओवरसीज बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, 21 एटीएम कार्ड, 17 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र, एक एक्सिस बैंक चेक और आठ विभिन्न राज्यों की वाहन नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और उन्हें लिखापढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम दोनों मिलकर गरीब लोगों को रुपयों का लालच देकर भिन्न भिन्न बैंकों में खाता खुलवाते हैं और उनके एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व चेकबुक अपने पास रख लेते हैं। खाता धारकों को ऑनलाइन लोन दिलाने, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट कर लाभ दिलाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं के पैसे का लाभ दिलाने एवं अन्य कई प्रकार के प्रलोभन देकर उनके एकाउन्ट में अन्य लोगों से फ्राड करके पैसे डलवाते हैं( खाता धारकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक तथा मोबाइल सिम कार्ड का प्रयोग करके पैसा निकाल लेते हैं। और उस पैसे को हम लोग आपस में बाँट लेते हैं,आरोपियों ने यह भी बताया कि जो नम्बर प्लेट गाडी में लगी है वह फर्जी है। हम लोग कई नम्बर प्लेट फर्जी बनवाकर रखते हैं और समय-समय पर नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं ताकि आसानी से पहचान न हो सके । कौशाम्बी के व्यक्तियों को पैसे का लालच देकर, खाता खुलवाकर, उनका सिम कार्ड, एटीएम कार्ड एवं अन्य कागजात इकट्ठा कर आज हम लोग हरियाणा जा रहे थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:20 pm

नारनौल में पीएनबी एटीएम तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास:तड़के साढ़े तीन बजे की वारदात, मशीन से छेड़छाड़ व कांच तोड़े

हरियाणा के नारनौल में कस्बा अटेली के पुराने बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी 2026 तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बैंक के ई-सर्विलांस सिस्टम से सूचना मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी है। पीएनबी अटेली शाखा के चीफ मैनेजर अमित कुमार द्वारा थाना अटेली पुलिस को दिए गए लिखित पत्र के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने एटीएम में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। आरोपियों ने एटीएम की डिस्प्ले स्क्रीन, सिक्योरिटी पैनल, कांच तथा पावर सप्लाई मीटर को नुकसान पहुंचाया। नहीं हुई नकदी चोरी हालांकि इस घटना में नकदी चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एटीएम को नुकसान पहुंचने से बैंकिंग सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मामला दर्ज करने की मांग घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा घटना की गहन जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस कर रही जांच वहीं इस बारे में थाना महेंद्रगढ़ के एसएचओ सज्जन सिंह का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है। पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। इस बारे में एक व्यक्ति को पकड़ा भी है। जिससे पूछताछ की जा रही है। अभी इस बारे में कुछ ज्यादा कहना सही नहीं है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:20 pm

लोहारू में पीएम सूर्य घर योजना का जागरूकता अभियान:उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली और सब्सिडी की विस्तृत जानकारी दी गई

भिवानी जिले के लोहारू में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बिजली उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने और सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली बोर्ड लोहारू की टीम ने एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अनाज मंडी में यह शिविर लगाया। योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जागरूकता टीमों का गठन किया गया है। उपभोक्ताओं को दी गई विस्तृत जानकारी शिविर में उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप कनेक्शन के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है और जिनकी वार्षिक बिजली खपत 2400 यूनिट तक है, उन्हें कुल 1 लाख 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं की फैमिली आईडी में आय 3 लाख रुपए तक है, उन्हें केंद्र सरकार से 60 हजार रुपए और राज्य सरकार से 20 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वहीं, जिन उपभोक्ताओं का बिजली लोड 3 किलोवाट से अधिक है या फैमिली आईडी में आय 3 लाख रुपए से ज्यादा है, उनके लिए 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। सोलर पैनल से होगी बचत और कमाई शिविर में बालाजी सोलर एनर्जी रूफटॉप की टीम ने सोलर पैनल से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल में काफी बचत होती है और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आर्थिक लाभ भी कमाया जा सकता है। शहर और गांवों के लिए अलग टीमें गठित बिजली बोर्ड ने लोहारू शहर के उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी जेई दिनेश और राजेश को सौंपी है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुरेश जेई, दिनेश बिठान, जयप्रकाश, दिलीप फोरमैन और सज्जन को नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:19 pm

सांसद केएल शर्मा कल से रायबरेली-अमेठी दौरे पर:सलोन में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, अमेठी में SIR-मनरेगा पर बैठक

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा कल से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे सलोन में एक ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करेंगे और अमेठी में एसआईआर तथा मनरेगा से संबंधित बैठकें करेंगे। सांसद शर्मा अपनी विकास निधि से सलोन विद्युत विभाग को एक ट्रांसफार्मर प्रदान करेंगे। इस ट्रांसफार्मर के उद्घाटन से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीद है। अमेठी में सांसद एसआईआर (SIR) और मनरेगा (MNREGA) से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करना और जनसमस्याओं का समाधान खोजना है। यह प्रवास कार्यक्रम जनसमस्याओं के समाधान, विकास कार्यों के निरीक्षण और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर केंद्रित रहेगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:19 pm

सिद्धार्थनगर पुलिस ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का किया पर्दाफाश:साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, खुलासा करने वाली टीम सम्मानित

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु पुलिस और साइबर सेल टीम ने एक करोड़ सात लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन ने कपिलवस्तु थाना प्रभारी सहित पूरी साइबर पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को म्यूल खाते के जरिए 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 720 रुपये की ऑनलाइन वित्तीय ठगी का मामला सामने आया था। जांच के दौरान थाना कपिलवस्तु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक मारुति स्विफ्ट कार और 98 हजार 200 रुपये नकद बरामद किए गए। एसएसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि यह सम्मान कपिलवस्तु पुलिस टीम द्वारा बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करने और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने पर दिया गया है। उन्होंने टीम को भविष्य में भी इसी लगन और उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि साइबर अपराधों से बचने के लिए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें। प्रशस्ति पत्र पाने वाली साइबर टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, कंप्यूटर ऑपरेटर विनय यादव, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी आलोक यादव और महिला आरक्षी अनुपम सिंह शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:19 pm

मंडला में अवैध शराब पर कार्रवाई, 4 गिरफ्तार:32 लीटर शराब जब्त, 70 किलो महुआ लाहन नष्ट

नशा मुक्त मंडला अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम बिनेका (कोन्ड्रा) में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 32 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई और मौके पर 70 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम बिनेका (कोन्ड्रा) में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर गांव में दबिश दी।छापेमारी के दौरान अवैध शराब विक्रय में संलिप्त चार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में चमन परते (38 वर्ष), राजेंद्र भारतीया (42 वर्ष), सुरेश भारतीया (42 वर्ष) और ललित पटेल (55 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी ग्राम बिनेका (कोन्ड्रा), जिला मंडला के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 32 लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 5,380 रुपये बताई गई है। इसके अतिरिक्त, शराब निर्माण में उपयोग होने वाला लगभग 70 किलोग्राम महुआ लाहन, जो 12 डिब्बों में भरा था, मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में संपन्न हुई। टीम में सहायक उप निरीक्षक नीरज मिश्रा, भूमेश्वर बामनकर, प्रधान आरक्षक नंदलाल, संतलाल, जैन सिंह, आरक्षक प्रियांश, रमेश, मृदुल तथा पुलिस लाइन मंडला का बल शामिल था। पुलिस ने बताया कि नशा मुक्त मंडला अभियान के तहत अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:18 pm

इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर बोली कांग्रेस:“हर घर जल” योजना अब “हर घर मलायुक्त पेयजल” में बदल गई है

मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर और विधायक विपिन जैन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए। मंदसौर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में भाजपा शासित नगर निगम और नगर निकाय नागरिकों को दूषित पेयजल सप्लाई कर रहे हैं, जिससे मासूम बच्चों, नवजातों और बुजुर्गों की जान जा रही है। भागीरथपुरा में डायरिया महामारी का दावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दिसंबर 2023 के अंत से दूषित पानी के कारण डायरिया और उल्टी की महामारी फैली है। उनके अनुसार अब तक 17 से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। आईसीयू में भर्ती कई मरीज कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कई गंभीर मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार और नगर निगम ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए। कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने, सभी प्रभावितों का संपूर्ण मुफ्त इलाज कराने और पुनर्वास की मांग की। भाजपा सरकार पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने “ट्रिपल इंजन सरकार” का दावा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि देश का सबसे स्वच्छ शहर कहलाने वाला इंदौर आज सीवर मिश्रित पानी पीने को मजबूर है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि “हर घर जल” योजना अब “हर घर मलायुक्त पेयजल” में बदल गई है, जिससे आम जनता की सेहत खतरे में पड़ गई है। पाइपलाइन और कर्ज को लेकर सवाल महेंद्र सिंह गुर्जर ने सवाल उठाया कि 22 जुलाई 2022 को पुरानी पाइपलाइनों को बदलने का ठेका स्वीकृत होने के बावजूद काम क्यों नहीं हुआ। उन्होंने यह भी पूछा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से 2003 में लिए गए 200 मिलियन डॉलर के ऋण का उपयोग आखिर कहां किया गया। WHO और केंद्र को सूचना न देने का आरोप कांग्रेस ने कहा कि दूषित पानी और हैजा व डायरिया बैक्टीरिया की पुष्टि के बाद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्र सरकार को समय पर जानकारी नहीं दी गई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंदसौर शहर में भी बदबूदार और दूषित पानी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। रामघाट, काला भाटा जैसे जल स्रोतों की सफाई और टंकियों व पाइपलाइनों की जांच केवल कागजों तक सीमित है। न्याय यात्रा की घोषणा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 11 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर से राजवाड़ा चौक तक प्रदेश स्तरीय “न्याय यात्रा” निकाली जाएगी। इसमें राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे। मंदसौर जिले से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस यात्रा में भाग लेंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:18 pm

रानी और जवाईबांध स्टेशनों पर रेल सेवाओं का ठहराव:यात्रियों की सुविधा के लिए प्रायोगिक आधार पर निर्णय

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रानी और जवाईबांध स्टेशनों पर दो रेल सेवाओं को प्रायोगिक आधार पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव अगले आदेशों तक जारी रहेगा। गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा 14 जनवरी 2026 से रानी स्टेशन पर सुबह 08:42 बजे पहुंचेगी और 08:44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 16534, बेंगलुरु-जोधपुर रेलसेवा 13 जनवरी 2026 से रानी स्टेशन पर सुबह 10:54 बजे आगमन करेगी और 10:56 बजे रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19411, गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा 14 जनवरी 2026 से जवाईबांध स्टेशन पर दोपहर 02:23 बजे पहुंचेगी और 02:25 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 15 जनवरी 2026 से जवाईबांध स्टेशन पर सुबह 10:05 बजे आगमन करेगी और 10:07 बजे रवाना होगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:17 pm

जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट:ढाई माह पहले हुई थी सगाई,युवती ने शादी से कर दिया था इंकार; दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने गुरुवार शाम को हमला किया था और युवती की इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी साहिल व उसका दोस्त अजय मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर ली है। ढाई माह पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। घटना आधारताल थाना के रिछाई इंस्ट्रियल एरिया की है। गुरुवार शाम को जब युवती घर जा रही थी, तभी प्रेमी साहिल अपने साथी के साथ बाइक से आया और रास्ते में रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के समय पास ही स्थित एक दुकान में कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की पर वह चकमा देकर फरार हो गया। वारदात के बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया। दो साल पहले हुई थी दोस्ती ग्राम इमलिया में रहने वाली 19 वर्षीय ऋचा रजक की दो साल पहले एक शादी समारोह में आरोपी साहिल रजक से दोस्ती हुई थी। एक ही समाज के होने के कारण दोनों के परिवार वालों को कोई भी आपत्ति नहीं थी। लिहाजा दोनों साथ में घूमने लगे। ढाई माह पहले परिवार की रजामंदी से दोनों की सगाई हो गई और फरवरी माह में शादी की तारीख तय हुई। शक करता था ऋचा पर दोस्ती के बाद कुछ माह तक तो सब ठीक चला, इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। साहिल ने ऋचा के परिवार वालों से बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज की और कहने लगा कि दहेज में पांच लाख चाहिए। इतना सुनते ही युवती ने विवाह करने से मना कर दिया। युवती रिछाई स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। साहिल को शक था कि शादी से मना करने की वजह उसका किसी और से अफेयर है। इसके लेकर साहिल ने ऋचा को फोन कर धमकी भी दी, जिसे कि उसने इग्नोर करते हुए अपने काम पर ध्यान दिया। गढ़ा निवासी साहिल बीते तीन दिनों से रिछाई के चक्कर काट रहा था, पर ऋचा उसे नहीं मिली। गुरुवार शाम को जब युवती फैक्ट्री से लौटकर घर जा रही थी, उसी दौरान साहिल अपने दोस्त अजय सिंह ठाकुर के साथ पहुंचा और उसे रोकने लगा। ऋचा ने बात करने से मना किया तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है घटना के बाद एएसपी जितेंद्र सिंह टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी खंगाले। एएसपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शुक्रवार की सुबह साहिल और उसके दोस्त अजय को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर ली है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:17 pm

हरदोई DM-SP ने राजघाट माघ मेला सुरक्षा जांची:शांतिपूर्ण आयोजन हेतु दिए कड़े निर्देश, सुविधाओं का भी लिया जायजा

हरदोई के ऐतिहासिक राजघाट पर आयोजित होने वाले माघ मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। शुक्रवार, 9 जनवरी को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से मेला स्थल का सघन भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राजघाट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। जल पुलिस और गोताखोरों की सक्रियता के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए। 4 तस्वीरें देखिए... जिलाधिकारी अनुनय झा ने मेला परिसर में स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश और स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने घाटों की सफाई और महिला स्नान गृहों (चेंजिंग रूम) की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। भ्रमण के अंत में दोनों उच्चाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करने और आपातकालीन स्थितियों के लिए फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की तैनाती मेला स्थल पर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:17 pm

मुरादाबाद में पॉक्सो आरोपी को 16 साल की सजा:मुरादाबाद में कन्विक्शन अभियान के तहत कोर्ट ने सुनाया फैसला

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के 'कन्विक्शन अभियान' के तहत मुरादाबाद में पॉक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के मार्गदर्शन में पुलिस और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी से यह दोषसिद्धि संभव हो पाई। यह मामला थाना सिविल लाइन में मुकदमा संख्या 359/2016 के तहत दर्ज किया गया था। इसमें अभियुक्त छोटू उर्फ सुनील, पुत्र स्व. पिताम्बर, निवासी ग्राम रवाना पट्टी, जिला रामपुर (वर्तमान पता काशीराम नगर कॉलोनी, थाना मझोला, मुरादाबाद) को नामजद किया गया था। घटना 27 मार्च 2016 को हिमगिरी कॉलोनी क्षेत्र में हुई थी। दर्ज शिकायत के अनुसार, अभियुक्त ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसके घर से ले गया और उसकी मर्जी के विरुद्ध विवाह के लिए मजबूर किया। बाद में, अभियुक्त ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट-01 में न्यायाधीश अविनाश चन्द्र मिश्र की अदालत में हुई। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अभियुक्त को दोषी करार दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से एसपीपी मनोज कुमार वर्मा और अभिषेक भटनागर ने प्रभावी पैरवी की। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी द्विवेदी ने की थी, जबकि कांस्टेबल देवेंद्र कुमार (थाना सिविल लाइन) ने पैरवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यायालय ने अभियुक्त छोटू उर्फ सुनील को 16 वर्ष के कठोर कारावास और 28 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। पुलिस अधिकारियों ने इस फैसले को 'कन्विक्शन अभियान' की एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से समाज में अपराधियों के प्रति एक कड़ा संदेश जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:15 pm

हाईकोर्ट आदेश के बाद कर्मचारी-वेतन कटौती खत्म करने की मांग:कर्मचारी मंच ने कहा, लाडली बहना समेत अन्य मुफ्त योजनाएं बंद हो

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के नाम पर मुफ्त में पैसा बांट रही है, जबकि कर्मचारियों के हितों से जुड़ा पैसा रोका जा रहा है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों का बकाया और उनके अधिकारों से जुड़ी राशि जल्द जारी की जाए। पांडेय ने कहा कि हाईकोर्ट की ओर से नव नियुक्त कर्मचारियों के वेतन में तीन साल तक 70%, 80% और 90% कटौती के आदेश को गलत ठहराए जाने के बाद अब राज्य सरकार को इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आदेश केवल याचिकाकर्ताओं तक सीमित न रहकर प्रदेश के सभी कर्मचारियों पर लागू होना चाहिए, ताकि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती न हो। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मीडिया से चर्चा में पांडेय ने कहा कि सरकार को मुफ्त योजनाएं तत्काल बंद कर कर्मचारियों को उनका बकाया एरियर देना चाहिए, जो पिछले 20 सालों से लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को आलसी बनाने के बजाय मूलभूत विकास योजनाओं पर फंड खर्च करे, ताकि कर्मचारी पूरी क्षमता से प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें। पांडेय ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को नजीर मानते हुए सरकार को 2019 के बाद नियुक्त लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ देना चाहिए। यदि सरकार इस पर संज्ञान नहीं लेती है, तो 13 जनवरी को मंत्रालय के सामने कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर तत्काल आदेश जारी करने की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1989 से 2003 और 2018 से 2020 के बीच की सरकारों ने कर्मचारी विरोधी फैसले लिए। बिना गलती के इंक्रीमेंट रोकने का आरोप इस मामले में वेतन कटौती से प्रभावित कर्मचारी राहुल शर्मा ने कहा कि 2019 से पहले दो साल का प्रोबेशन पीरियड होता था और इसके पूरा होते ही दो इंक्रीमेंट दिए जाते थे, लेकिन यह व्यवस्था अब बंद कर दी गई है। उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश में फिर से वही व्यवस्था लागू की जाए। राहुल शर्मा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारें पहले ही 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन कटौती का आदेश खत्म कर चुकी हैं, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार को भी इसे समाप्त करना चाहिए। वहीं, कर्मचारी सागर जैन ने कहा कि 2019 में नियुक्ति के बाद से उन्हें तीन इंक्रीमेंट का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से उन्हें खुशी मिली है और अब सरकार को जल्द से जल्द इसे लागू कर रोके गए इंक्रीमेंट देने चाहिए। सागर जैन ने कहा कि सामान्यतः इंक्रीमेंट रोकना किसी गलती पर दंड के रूप में किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश में बिना किसी गलती के ही इंक्रीमेंट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को खत्म करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आदेश जारी नहीं हो सके। अब उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार से इस मामले में ठोस कार्रवाई की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:15 pm

भरतपुर नगर निगम ने गोवर्धन गेट पर दुकानों को तोड़ा:सड़क की 80 फीट चौड़ाई होगी, मछली चौराहे से हटाया अतिक्रमण

भरतपुर नगर निगम ने आज गोवर्धन से निर्माणों को बुलडोजर से तोड़ा। सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने पहले ही निर्माण तोड़ दिए थे। कुछ दुकानें और चबूतरे रह गए थे। जिन्हें आज तोड़ा गया। अब रेड क्रॉस सर्किल पर जाने वाली रोड़ 80 फुट चौड़ी हो जाएगी। कुछ दुकानें और चबूतरे रह गए थे नगर निगम के सचिव विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गोवर्धन गेट तक रोड़ चौड़ीकरण का पहले से ही प्रस्ताव था। गोवर्धन गेट तक अतिक्रमण को पहले से हटा दिया गया था। कुछ दुकान और कुछ चबूतरे बीच में रह गए थे। कुछ लोगों ने खुद हटाने के लिए समय मांगा था। रेड क्रॉस सर्किल की तरफ लोगों ने खुद से निर्माण को तोड़ लिया था। 80 फुट चौड़ा होगा रोड़ मछली मोहल्ले की तरफ कुछ दुकानें रह गई थी। दुकानों के बगल में एक बिल्डिंग भी हटाई जाएगी लेकिन, बिल्डिंग मालिक को जमीन के बदले जमीन देकर हटाया जाएगा। यह रोड़ 80 फुट चौड़ा किया जाएगा। यह जो दुकानें तोड़ी गई हैं उनके मालिक का नाम जगदीश है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:14 pm

सोहना में मेट्रो कनेक्टिविटी की मांग तेज:लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर जुटाया समर्थन; 4 दिन में एक हजार लोग जुड़े

गुरुग्राम के सोहना कस्बे में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान तेजी पकड़ रहा है। पिछले चार दिनों में करीब एक हजार लोगों ने इस अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए हैं। सोहना कस्बा तेजी से विकसित हो रहा है, जहां अब तक लगभग चार दर्जन आवासीय सोसाइटियां बस चुकी हैं। यहां बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग और विद्यार्थी रहते हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए प्रतिदिन गुरुग्राम और दिल्ली आना-जाना पड़ता है। वर्तमान में उन्हें बसों और निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। सीमित यातायात साधनों के कारण लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कस्बे के जागरूक नागरिकों ने मेट्रो सेवा की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसे लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र राणा, पंकज राघव और बिरजू अधाना ने बताया कि सरकार ने मास्टर प्लान 2031 के फेस-2 में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से भोंडसी तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी है, लेकिन इसमें सोहना को शामिल नहीं किया गया है। “सोहना को भी मिले मेट्रो कनेक्टिविटी” कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोहना न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद राज्य सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाले क्षेत्रों में से एक है। कस्बे का निरंतर विस्तार और बढ़ती आबादी यहां मेट्रो सेवा की आवश्यकता को और अधिक स्पष्ट करती है। दस हजार हस्ताक्षरों का लक्ष्य अभियान से जुड़े लोगों ने बताया कि अब तक चार दिनों में करीब एक हजार हस्ताक्षर एकत्र किए जा चुके हैं। उनका लक्ष्य दस हजार हस्ताक्षर जुटाना है। यह लक्ष्य पूरा होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सोहना कस्बे तक मेट्रो सेवा विस्तार की मांग को मजबूती से उठाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:13 pm

चौराहों पर पोस्टर-बैनर से दिया सुरक्षित ड्राइविंग का मैसेज:सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान; नियम तोड़ने पर कार्रवाई

सिंगरौली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम के साथ, शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान, पुलिसकर्मियों ने पोस्टर, बैनर और पंपलेट का उपयोग कर सुरक्षित ड्राइविंग के संदेश दिए। लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग किए बिना ड्राइविंग करने की समझाइश दी गई। यातायात नियम पालन करने जीवन सुरक्षित अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए ही नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय समुदायों के सहयोग से भी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा की बुनियादी जानकारी दी जा रही है, ताकि उनमें कम उम्र से ही सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित हो सके। नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी सिंगरौली यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, वाहन चालकों को समझाइश देकर सुरक्षित आदतें अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें, सतर्कता से वाहन चलाएं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:10 pm

डॉ. बृजेश की “प्रणय पुंजिका'' विश्व पुस्तक मेले में मिलेगी:सोनभद्र के रहने वाले हैं लेखक, कई किताबें लिख्सा चुके हैं P.hd स्कॉलर

20वां विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन में जनपद सोनभद्र के शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. बृजेश कुमार सिंह ‘महादेव’ की नई काव्य कृति “प्रणय पुंजिका” को शामिल किया गया है। यह पुस्तक भारत मंडपम के हॉल संख्या-6, स्टॉल संख्या V-18 पर पाठकों के लिए उपलब्ध रहेगी। डॉ. बृजेश महादेव मूल रूप से सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के ग्राम भरहरी के निवासी हैं। उनके पिता रामश्रृंगार सिंह एक किसान हैं और माता गायत्री देवी गृहिणी हैं। डॉ. महादेव ने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा पूरी की। उन्होंने वित्तविहीन विद्यालयों में कार्य करते हुए अपनी शिक्षा जारी रखी और प्रशिक्षण तथा परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 2002 में उनकी तैनाती बेसिक शिक्षा परिषद, सोनभद्र में हुई। इसके बाद, उन्होंने 2014 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की। उनका साहित्यिक सफर नब्बे के दशक में शुरू हुआ। अब तक उनकी कई चर्चित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें 'सामान्य ज्ञान दर्पण', 'भौगोलिक मानचित्रांकन', 'कौन करेगा इंसाफ' (बाल उपन्यास), 'वनवासी महानायक', 'क्रियात्मक संगीत', 'भजन चालीसा', 'तरुवर स्तवन', 'सरगम बोध', 'बैसवार समाज', 'पर्यावरण प्रदीपिका', 'वनस्पतांजलि', 'अरमानों की हत्या', 'महादेव प्रयास', 'पादप पहेलियां', 'सवर्णिम सोनभद्र' और नवीनतम कृति 'प्रणय पुंजिका' (2025) प्रमुख हैं। इनके अतिरिक्त, उनके कई उपन्यास, कहानी संग्रह, काव्य ग्रंथ, शोध ग्रंथ और दर्जनों शोधपत्र प्रकाशनाधीन एवं प्रकाशित हैं। वे 'सर्चलुक', 'मंगला', 'सोनांजलि', 'निष्ठा', 'वाटिका', 'बैसवार दर्पण' और 'साहित्य सरोवर' (ई-पत्रिका) के संपादक भी हैं। साहित्य के साथ-साथ, सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों और पुस्तकालयों के संरक्षण एवं संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्हें एशियन एजुकेशन अवार्ड, नेशनल बिल्डर्स अवार्ड, राज्य आईसीटी अवार्ड सहित शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा और स्काउटिंग के क्षेत्र में अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर साहित्यप्रेमियों और शुभचिंतकों ने डॉ. बृजेश महादेव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:09 pm

प्रतापगढ़ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती:बैरागी समाज ने निकाली विशाल शोभायात्रा, गोपालगंज से शुरू होकर बगवास तक पहुंची यात्रा

प्रतापगढ़ में बैरागी समाज की ओर से शुक्रवार को 726वीं जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर दोपहर 1 बजे एक शोभायात्रा निकाली गई, जो धमोत्तर दरवाजा बाहर स्थित राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनके हाथों में भगवा ध्वज थे। शोभायात्रा राजराजेश्वरी मंदिर से निकलकर गोपालगंज, गांधी चौराहा, पिपली चौक और सदर बाजार जैसे प्रमुख मार्गों से होती हुई वैष्णव समाज मांगलिक भवन बगवास पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ निकली इस यात्रा में धार्मिक जयघोष भी किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दास और प्रदेश उपाध्यक्ष महंत सेवक दास उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में कथा प्रवक्ता भागवत आचार्य बाल संत कनक वैष्णव (नौगांव, जिला मंदसौर) तथा कथा प्रवक्ता पंडित जीवन कृष्ण वैष्णव (गांव रेवास देवड़ा, जिला मंदसौर) शामिल थे। वैष्णव समाज मांगलिक भवन बगवास पहुंचने पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:08 pm

कोटपूतली में उड़ान टीम का 9वां वार्षिकोत्सव 14 जनवरी को:पोस्टर का विमोचन किया; दौड़ प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन, युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया

कोटपूतली में उड़ान टीम और जन सेवा समिति द्वारा 9वें वार्षिकोत्सव एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर किया जाएगा। कार्यक्रम कोटपूतली में आयोजित होगा, जिसमें समाजसेवा, उत्साह और खेलकूद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पोस्टर का विमोचन किया कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भैंसलाना में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 14 जनवरी को होगा कार्यक्रम टीम के संयोजक हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया- यह आयोजन 14 जनवरी को होगा। सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह भैंसलाना ने उड़ान टीम जनसेवा समिति के सामाजिक जागरूकता, युवा विकास और सामुदायिक एकता के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना की। युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया भैंसलाना के सरपंच प्रतिनिधि करण सिंह और युवा नेता सुबे सिंह तंवर ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव में आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। इस दौरान बाबू सिंह, पारस सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र मौर्य, तेजपाल शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:06 pm

बैतूल में केबल वायर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार:चोरी का माल बरामद किया, पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे

बैतूल शहर में हुई केबल वायर चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया वायर और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह घटना 6 जनवरी को सामने आई थी। गेहूंरास निवासी राममोहन मालवीय के घर के सामने से काले रंग का बिजली का केबल वायर चोरी हो गया। चोरी किए गए वायर की कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई गई है। जांच के दौरान पुलिस ने सलैया निवासी 24 वर्षीय दीपक मालवीय को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया हुआ वायर, बिना नंबर की बजाज पल्सर बाइक और पीली रस्सी बरामद की। दूसरी चोरी के एंगल से की जा रही जांच जांच अधिकारी नरेंद्र उईके ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड देखा जा रहा है। संभावना है कि वह इसी तरह की अन्य वारदातों में भी शामिल रहा हो। उससे आगे की पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज पाल, उपनिरीक्षक नरेंद्र उईके, सहायक उपनिरीक्षक अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक दीवान और आरक्षक अनिल बेलवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:05 pm

चोरी का शक, युवक को 1 घंटे खंभे से बांधा:रीवा में लोग बोले- काफी समय से चोरी कर रहा युवक; पुलिस को सौंपा

रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 29 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोहल्ले के लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने युवक को खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे तक युवक खंभे से बंधा रहा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पकड़ा गया युवक लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वह एक गिरोह के साथ मिलकर मोहल्ले के कई घरों में चोरी कर चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में थे और काफी समय से सतर्कता बरत रहे थे। संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवकइसी सतर्कता के दौरान मोहल्ले के लोगों ने युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। युवक करीब एक घंटे तक खंभे से बंधा रहा। युवक के पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। ददुआ स्वीपर बताया जा रहा युवकमोहल्लेवासियों के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम ददुआ स्वीपर बताया जा रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके साथ चोरी की घटनाओं में और कौन-कौन शामिल था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:05 pm

वाहन की टक्कर से युवक की मौत:उन्नाव के अजगैन से पत्नी की दवा लेने लखनऊ जा रहा था, बाइक के परखच्चे उड़े

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी की दवा लेने लखनऊ जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान उदसा, आसीवन निवासी अब्दुल हसन (27) पुत्र स्वर्गीय मुन्ने मियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल हसन पेशे से ड्राइवर थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी, जिसके लिए वह बाइक से लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। अजगैन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अब्दुल हसन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अब्दुल हसन को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब्दुल हसन की शादी छह वर्ष पहले हुई थी और उनके दो छोटे बेटे हैं। पिता का पहले ही निधन हो चुका था, ऐसे में अब्दुल पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी। वह अपने परिवार में चार भाइयों और दो बहनों में से एक थे। परिवार के मुखिया की असामयिक मौत से पत्नी और बच्चों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:04 pm

उदयपुर में 'पेडल टू जंगल' तीन दिवसीय अभियान का आगाज:वन क्षेत्रों से गुजरेंगे साइकिलिस्ट, वन संरक्षण और अंगदान का देंगे संदेश

उदयपुर में पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देने के उद्देश्य से ग्रीन पीपल सोसाइटी का साइक्लिंग अभियान 'पेडल टू जंगल' का शुभारंभ हो गया है। तीन दिवसीय यह अभियान 9 से 11 जनवरी तक उदयपुर से कुंभलगढ़, राजसमंद और पाली के वन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जिसमें वन संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण और अंगदान जैसे संवेदनशील विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। अभियान की शुरुआत उदयपुर की ऐतिहासिक और पर्यावरणीय पहचान फतहसागर झील से हुई। देवाली गेट साइड से ‘रश आवर राइड’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइक्लिंग रैली फतहसागर, रानी रोड, महाकाल, आयुर्वेद कॉलेज, अंबामाता मंदिर, चांदपोल पुलिया, जगदीश चौक, घंटाघर, हाथीपोल, लोहा मार्केट और स्वरूपसागर होते हुए फतहसागर ओवरफ्लो पॉइंट पर संपन्न हुई। व्यस्त शहरी मार्गों से गुजरती इस रैली ने आमजन को पर्यावरण और जीवनदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। प्रकृति संरक्षण और अंगदान दोनों ही समाज के लिए आवश्यक विषय सोसाइटी अध्यक्ष और पूर्व IFS अधिकारी राहुल भटनागर ने बताया कि प्रकृति संरक्षण और अंगदान दोनों ही समाज के लिए अत्यंत आवश्यक विषय हैं। ‘पेडल टू जंगल’ के माध्यम से जंगलों की सुरक्षा के साथ-साथ अंगदान जैसे मानवीय विषय को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है। यह अभियान वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। विश्व वन्यजीव निधि (WWF), भारत का भी समर्थन प्राप्त है। अंगदान को समर्पित ये तीसरा साइक्लिंग अभियान ग्रीन पीपल सोसाइटी की ओर से अंगदान को समर्पित तीसरा साइक्लिंग अभियान है। इसके जरिए युवाओं, ग्रामीण समुदायों और आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और जीवन बचाने की भावना से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान संवाद सत्र, जन-जागरूकता गतिविधियां और सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अगले चरण में प्रतिभागी तेजो का गुड़ा से रूपनगर और कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य तक साइक्लिंग करेंगे। जंगलों के बीच यह सफर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ संरक्षण का संकल्प भी मजबूत करेगा। सामाजिक संगठनों, अंगदान समूहों और नागरिकों से अपील भटनागर ने सामाजिक संगठनों, अंगदान समूहों और नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रमों में शामिल होकर वन संरक्षण और अंगदान के संदेश को और सशक्त बनाएं। सहभागिता के लिए साइकिल चलाना अनिवार्य नहीं, बल्कि मौजूदगी और समर्थन भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:02 pm

हाथरस में गैस गीजर से युवक बेहोश:नहाते समय बाथरूम में गिरा, सिर में गंभीर चोट, हायर सेंटर रेफर

हाथरस की वाटर वर्क्स कॉलोनी में गैस गीजर के कारण एक युवक बाथरूम में नहाते समय बेहोश हो गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यह घटना आज शुक्रवार को हुई। वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय पुनीत कुमार पुत्र शिव कुमार अपने बाथरूम में नहाने गया था। उसने गर्म पानी के लिए गैस गीजर चालू किया था। नहाते समय गैस गीजर से निकली गैस के प्रभाव से पुनीत बाथरूम के अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सिर में आई है गंभीर चोट... परिवार के सदस्यों को अंदर कोई हलचल महसूस नहीं हुई, तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। बाथरूम में गिरने के कारण पुनीत के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 2:01 pm

मैनपुरी में फंदे से लटका मिला महिला का श‌व:पति से हुआ था विवाद, मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान पूनम पत्नी शिव सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर परिजनों ने महिला को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, पूनम की शादी लगभग 10 साल पहले शिव सिंह से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार सुबह जब पूनम काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। पूनम साड़ी से बने फंदे पर लटकी हुई मिली। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ कुरावली सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। इधर, मृतका के मायका पक्ष के लोग भी कुरावली थाने पहुंच गए। मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पूनम को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:59 pm

पुलिस लाइन के चालक ने ड्यूटी के दौरान जहर खाया:हापुड़ से गंभीर हालत में मेरठ रेफर, महिला थाने में थी तैनाती

हापुड़ में पुलिस लाइन में तैनात एक चालक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। चालक की पहचान सुधीर के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। दरअसल, सुधीर हापुड़ पुलिस लाइन में चालक है। जबकि शुक्रवार को वह महिला थाने में ड्यूटी पर आया था। शुक्रवार दोपहर अचानक उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। साथी कर्मचारियों ने तत्काल सुधीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहर खाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक तौर पर व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और चालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल सुधीर का इलाज मेरठ में जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर हाल में ही छुट्टी से वापिस लौटा है। पुलिस द्वारा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने जहर क्यों और किन परिस्थितियों में खाया। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:59 pm

पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी:मंदसौर में कोहरे के बीच पुलिसकर्मियों का टर्नआउट निरीक्षण

मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार सुबह जिला पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड की सलामी ली। घने कोहरे के बीच उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया। इस परेड में जिले के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। सलामी के बाद, पुलिस अधीक्षक मीना ने सभी उपस्थित कर्मियों की वर्दी, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस का बारीकी से अवलोकन किया। परेड के दौरान एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिले के समस्त थाना एवं चौकी का बल, साथ ही डॉग स्क्वायड भी इस जनरल परेड का हिस्सा बना। जनरल परेड का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, एकरूपता और कार्यकुशलता बनाए रखना है। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि टर्नआउट पुलिस के अनुशासन, सजगता और पेशेवर व्यवहार का प्रतीक है। एसपी विनोद कुमार मीना ने कहा कि ऐसे निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि पुलिस बल की कार्यक्षमता और अनुशासन को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। देखें कार्यक्रम की तस्वीरें

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:57 pm

आगरा में रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिक होंगे डिपोर्ट:पुलिस कल पश्चिम बंगाल लेकर जाएगी, अवैध बस्ती में रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक

आगरा में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस 10 जनवरी को सभी को अपनी कस्टडी में लेकर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। वहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से समन्वय कर इन्हें बीएसएफ के हवाले किया जाएगा। बीएसएफ 13 जनवरी को सभी को सीमा पार कराकर बांग्लादेश भेजेगी। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि फरवरी 2022 में सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-13 में एक अवैध बस्ती का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक चोरी-छिपे सीमा पार कर आगरा में रह रहे थे और कबाड़ का काम कर रहे थे। अवैध रूप से रह रहे इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। वे विदेशी अधिनियम के तहत तीन साल की सजा पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा आठ नाबालिग—पांच किशोर और तीन किशोरियां—आश्रय गृह में रह रहे हैं। सभी को एक साथ डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:57 pm

जमशेदपुर में 79वीं वार्षिक चैंपियनशिप डॉग शो शुरू:तीन दिवसीय आयोजन में 43 नस्लों के 326 डॉग ले रहे हिस्सा

जमशेदपुर केनेल क्लब (JKC) द्वारा शुक्रवार को 79वीं, 80वीं और 81वीं वार्षिक चैंपियनशिप डॉग शो का उद्घाटन किया गया। तीन दिवसीय यह आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में होगा। टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि टाटा स्टील इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस डॉग शो में चार प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें आज्ञाकारिता परीक्षण (Obedience Trials), लैब्राडोर रिट्रीवर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो और सभी नस्लों का चैंपियनशिप शो शामिल हैं। चैंपियनशिप शो में कुल 326 डॉग भाग ले रहे हैं, जो 43 विभिन्न नस्लों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें तिब्बती मास्टिफ, चाउ-चाउ, डोगो अर्जेंटिनो, इंग्लिश सेटर जैसी दुर्लभ विदेशी नस्लें शामिल हैं। साथ ही कारवां हाउंड, कंबाई, मुधोल हाउंड, पश्मी और राजा पालयम जैसी देशी भारतीय नस्लें भी मौजूद हैं। इस वर्ष शो की एक खास बात जमशेदपुर के पालतू डॉग्स के लिए विशेष प्रतियोगिता है। इसमें जमशेदपुर के शीर्ष 8 डॉग्स को प्रथम से अष्टम सर्वश्रेष्ठ डॉग घोषित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रशिक्षक और आरक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय डॉग ओनर्स और प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। डॉग शो में शामिल सभी निर्णायक एफसीआई (FCI) प्रमाणित हैं और विश्व डॉग शो के अनुभवी जज रह चुके हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:57 pm

पेट्रोल पंपों पर पेयजल-शौचालय व्यवस्था जरूरी:जौनपुर में डीएम के निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई; पीएम सूर्य घर योजना पर भी जोर

जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पेट्रोल पंपों पर जनसामान्य के लिए शौचालय और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को 15 जनवरी तक स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि के बाद किए गए निरीक्षण में यदि किसी भी पेट्रोल पंप पर इन सुविधाओं की कमी पाई जाती है, तो मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन 2005 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने 'पीएम सूर्य घर योजना' के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपने घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की अपील की, ताकि वे इस योजना के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। बैठक में उपस्थित सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) परमानंद झा, अपर जिलाधिकारी (भूमि एवं राजस्व) अजय अंबष्ट, पेट्रोल पंप यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के विक्रय प्रबंधक, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कई अन्य अधिकारी और पंपधारक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:57 pm

रणथंभौर में अब होगी हाईटेक सफारी:जिप्सी-कैंटरों में फिट होंगे स्मार्ट डैश कैमरे, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को अब जंगल सफारी के दौरान बदले हुए वाहन नजर आएंगे। वन विभाग ने सफारी व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जनवरी महीने के बाद रणथंभौर में चलने वाली सभी जिप्सी और कैंटरों में टू-वे डैश कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सरकार के निर्देश पर लिया गया फैसला रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सभी पर्यटन वाहनों में टू-वे डैश कैमरा लगाने के निर्देश मिले हैं। इसी क्रम में जनवरी माह से रणथंभौर के सभी सफारी वाहनों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य जंगल सफारी के दौरान होने वाली अनियमितताओं पर रोक लगाना है। नियम तोड़ने पर कैमरा बनेगा सबूत डीएफओ शर्मा ने बताया कि अब यदि कोई वाहन चालक या गाइड नियमों का उल्लंघन करता है, तो कैमरे की रिकॉर्डिंग कार्रवाई के दौरान ठोस सबूत के रूप में काम करेगी। इन रिकॉर्डिंग के जरिए यह स्पष्ट किया जा सकेगा कि - इससे वन विभाग को निगरानी और कार्रवाई दोनों में आसानी होगी। कैसे काम करेगा टू-वे डैश कैमरा? वन विभाग के अनुसार टू-वे डैश कैमरा पर्यटन वाहनों में आगे और अंदर दोनों तरफ की वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा। पर्यटकों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ेगी वन विभाग का मानना है कि इस नई व्यवस्था से न केवल नियमों का सख्ती से पालन होगा, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। साथ ही सफारी संचालन में पारदर्शिता आएगी और मनमानी पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा। सफारी सिस्टम होगा हाईटेक रणथंभौर में यह कदम सफारी सिस्टम को हाईटेक और मॉनिटरिंग आधारित बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। आने वाले समय में इससे वन्यजीव संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:56 pm

फतेहाबाद में सड़क हादसे के आरोपी ड्राइवर पर FIR:घग्गर नदी के पुल पर मारी थी टक्कर; घायल लुधियाना में दाखिल

फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में बाइक को टक्कर मारने के आरोपी कार ड्राइवर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रतिया सदर थाना पुलिस ने गांव अलीकां के सूरज कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। खेत से बेटी के साथ घर लौट रहा था शिकायत में गांव पिछलिया के मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी सिमरत कौर के साथ 6 जनवरी की शाम को बाइक पर खेत में काम करने के बाद घर जा रहा था। घग्गर नदी के पुल पर सामने से कार लेकर गांव अलीकां के ड्राइवर सूरज कुमार ने बाइक के सामने से सीधी टक्कर मार दी। कार में दो-तीन लोग सवार थे सूरज कुमार के साथ कार में दो-तीन लोग सवार थे, मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह उलझ कर घग्गर नदी में गिर गया। मैने बचाव-बचाव का शोर किया, तो राहगीरों ने मेरे को घग्गर नदी से निकाला और परिजनों को बताया। इसके बाद मेरा भाई कुलदीप मौके पर आया और उसे पंजाब के मानसा स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी को जल्द करेंगे गिरफ्तार- SHO रतिया सदर थाना प्रभारी प्रहलाद राय के अनुसार, पुलिस ने सूरज कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125ए के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:54 pm

संभल में अमरोहा के ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, मजदूरी करने जा रहा था

संभल में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में अमरोहा के एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह संभल के जोया रोड पर हुई। मृतक की पहचान अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के भीकनपुर मुंडा निवासी 43 वर्षीय विरमय कुमार सिंह पुत्र स्वराज के रूप में हुई है। विरमय शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे अमरोहा के कपासी से काम के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। वह तहसील गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला जा रहे थे, तभी संभल से पहले उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विरमय कुमार सिंह को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विरमय कुमार सिंह अपने पीछे पत्नी रचना और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी एक बेटी प्रीति की शादी हो चुकी है, जबकि अन्य बच्चों में 17 वर्षीय आदित्य, 15 वर्षीय चांदनी और 12 वर्षीय छोटू शामिल हैं। मृतक के भतीजे दिनेश कुमार ने बताया कि विरमय बबराला में मजदूरी करने जा रहे थे और ट्रैक्टर ड्राइवरी का काम करते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हादसे के तरीके के बारे में जानकारी नहीं है। थाना पुलिस ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:53 pm

सोहना में श्मशान भूमि की निशानदेही पूरी:राजस्व विभाग ने नगरपरिषद को सौंपी रिपोर्ट, लोगों में रोष; तहसीलदार रही शामिल

गुरुग्राम जिले के सोहना के वार्ड संख्या 20 स्थित बांध कॉलोनी में मरघट के लिए चिह्नित भूमि की निशानदेही पूरी कर ली गई है। राजस्व विभाग ने पैमाइश के बाद अपनी रिपोर्ट नगरपरिषद को सौंप दी है। हालांकि, इस भूमि पर मरघट विकसित किए जाने को लेकर आसपास के लोगों में गहरा रोष है, जिन्होंने नगरपरिषद में औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार, यह भूमि मरघट के नाम दर्ज है और इसका कुल रकबा 17 कनाल 17 मरले है। वर्तमान में जमीन पूरी तरह खाली तहसीलदार शिखा गर्ग की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की विधिवत निशानदेही की। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, यह भूमि लंबे समय से मरघट के रूप में दर्ज है और वर्तमान में यह पूरी तरह खाली है। इससे पहले, 19 दिसंबर को भी राजस्व विभाग और नगरपरिषद की संयुक्त टीम इस भूमि की निशानदेही करने पहुंची थी। हालांकि, स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध के कारण टीम को बिना कार्रवाई किए वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए दोबारा निशानदेही की प्रक्रिया पूरी की। श्मशान बनाए जाने पर लोगों का विरोध तहसीलदार शिखा गर्ग ने बताया कि भूमि की सटीक पैमाइश कर उसकी रिपोर्ट नगरपरिषद को सौंप दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरघट के लिए चिह्नित भूमि के पीछे एक मंदिर स्थित है और उसके आसपास आवासीय क्षेत्र है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों द्वारा इस स्थान पर मरघट बनाए जाने पर आपत्ति जताई जा रही है। मामले में उच्चाधिकारी लेंगे अंतिम निर्णय नगरपरिषद के भूमि अधिकारी शफीक अहमद ने जानकारी दी, कि संबंधित भूमि का कुल रकबा 17 कनाल 17 मरले है और यह राजस्व तथा नगरपरिषद दोनों के अभिलेखों में मरघट के नाम से दर्ज है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने खाली पड़ी भूमि की निशानदेही कर दी है, लेकिन आसपास रह रहे लोगों की आपत्तियों को भी संज्ञान में लिया गया है। मामले में अंतिम निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:53 pm

कोरबा में खाद्य आयोग अध्यक्ष ने योजनाओं की समीक्षा की:उचित मूल्य दुकानों, आंगनबाड़ी, स्कूलों में मिली अनियमितताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। इनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन योजना और शासकीय आश्रम-छात्रावासों को बीपीएल दर पर खाद्यान्न प्रदाय शामिल था। समीक्षा बैठक में कोरबा जिले में लगभग 92 हजार सदस्यों के लिए ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने उचित मूल्य दुकानों के नियमित संचालन, स्टॉक मिलान और सभी संचालकों के प्रदर्शन की अनिवार्यता पर भी जोर दिया। पूरक पोषण आहार योजना के तहत पोषण ट्रैकर में दर्ज बच्चों का पुनः परीक्षण करने को कहा गया। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी अनिवार्य सूचनाओं के प्रदर्शन और उपलब्ध बर्तनों के स्टॉक को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। मध्यान्ह भोजन की मात्रा का स्पष्ट प्रदर्शन और क्रियान्वयन पर जोर सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत प्रति डाइट खाद्यान्न, दाल, सब्जी की मात्रा का स्पष्ट प्रदर्शन और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। शासकीय आश्रम और छात्रावासों में फोर्टिफाइड चावल पकाने की विधि का पालन, प्रति छात्र खाद्यान्न की पात्रता की जानकारी और खाद्य विभाग के कॉल सेंटर नंबर का प्रदर्शित होना अनिवार्य करने की हिदायतें भी दी गईं। अनियमितताओं पर कार्रवाई की अनुशंसा समीक्षा बैठक से पहले आयोग के दल ने कुकरीचोली, मसान और उरगा स्थित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। ग्राम मसान में चावल के स्टॉक में कमी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई। ग्राम उरगा की दुकान निरीक्षण के दौरान बंद मिलने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में लापरवाही आंगनबाड़ी केंद्र भैसमा और सेमीपाली क्रमांक-2, उरगा के निरीक्षण के दौरान उरगा केंद्र की कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। वहां आवश्यक सूचनाओं का अभाव और बच्चों की कम उपस्थिति पर अध्यक्ष ने अप्रसन्नता व्यक्त की। आश्रम-छात्रावास में डाइट और फोर्टिफाइड चावल पर विशेष निर्देश भैसमा स्थित आश्रम/छात्रावास के निरीक्षण में अध्यक्ष ने प्रति छात्र निर्धारित डाइट के अनुरूप खाद्यान्न, दाल, तेल के उपयोग और फोर्टिफाइड चावल को सही विधि से पकाने के निर्देश दिए। अपर प्राइमरी स्कूल मसान में अध्यक्ष ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में चावल, दाल और आलू-केला की सब्जी का स्वाद चखा और भोजन की गुणवत्ता को बेहतर बताया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:51 pm

दतिया के मेन बाजार में नल कनेक्शन विवाद, वीडियो:बहस के बाद मारपीट की, मामले में तीन पर केस दर्ज

दतिया के कस्बा इंदरगढ़ के मेन बाजार में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक को महिला और पुरुषों ने पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सामने आया है। हालांकि यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। विवाद किस बात को लेकर हुआ पुलिस के अनुसार, मेन बाजार निवासी बंटी गुप्ता (40) का नल कनेक्शन लगाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले राकेश लक्षकार, चिल्ली लक्षकार और एक अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया। झगड़े के दौरान इन लोगों ने बंटी गुप्ता के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने की कार्रवाई घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की जांच अभी चल रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:51 pm

पांडिचेरी को छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट से हराया:कसी गेंदबाजी और यति-गीत की जोड़ी ने दिलाई जीत, 71 गेंद पहले ही मैच किया खत्म

बीसीसीआई की ओर से आयोजित विमेंस अंडर- 19 वन डे ट्रॉफी 2026 में छत्तीसगढ़ अंडर-15 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांडिचेरी अंडर-15 को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पांडिचेरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। पांडिचेरी की ओर से ओपनर हंसिका ने नाबाद 59 रन और गौधना ने 45 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करते हुए एक मजबूत शुरुआत दी। इसके अलावा शिवानी ने 31 रन और अंजुम ने नाबाद 22 रन बनाए। टीम 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 182 रन ही बना पाई। पूरे मैच में छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। श्रीया पांडे, गायत्री बाई और संतोषी बाई को 1-1 विकेट मिला। यति शर्मा की विस्फोटक पारी से छत्तीसगढ़ की आसान जीत 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम ने मात्र 23.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 184 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया ।टीम की जीत में ओपनर यति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 55 गेंदों में 84 रन नाबाद बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं गीत दहरिया ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 64 रन नाबाद बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। पांडिचेरी की ओर से अंजुम को एकमात्र विकेट मिला।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:49 pm

मैहर में पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने किया सुसाइड:आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा; 4 पर ब्लैकमेलिंग का आरोप

मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र में पुलिस प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने गुरुवार देर रात फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और वीडियो भी बनाया। सुसाइड नोट और वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आज शुक्रवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। 4 लोगों पर ब्लैकमेल करने, झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोप मृतक की पहचान अनंतराम पटेल के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में अनंतराम ने चार लोगों पर ब्लैकमेल कर झूठे मामलों में फंसाने और 5 लाख रुपए वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने अमरपाटन थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी नोट में लिखा है। परिजनों ने पुलिस को शव ले जाने से रोका अनंतराम पटेल का शव सड़क किनारे एक कदम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद परिजनों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। परिजनों का आरोप है कि देर रात पुलिस अनंतराम को उसके घर से थाने ले गई थी, जबकि आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:49 pm

नारनौल में खेत के कमरे में व्यक्ति की संदिग्ध मौत:रात में यहीं सोया था, सुबह नहीं उठा, पास के लोगों ने देखा

नारनौल में थाना अटेली क्षेत्र एक मजदूर की खेतों में बने कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव गढ़ी रुथल निवासी अशोक कुमार (41) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। गांव गढ़ी रुथल निवासी अशोक कुमार मजदूरी करता था। बीते दिन वह गांव राता में पिकअप वाहन से कड़बी डलवाने गया था। उसने कड़बी की पिकअप भरवाई और रात होने के कारण खेतों में बने कमरे में ही सो गया। सुबह जब वह बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लोगों ने जाकर देखा तो अशोक कुमार कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस को दी सूचना घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अटेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस कर रही जांच बताया गया है कि मृतक अशोक कुमार शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:48 pm

हजारीबाग में पति-पत्नी की मौत, दम घुटने की आशंका:बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे दोनों, सुबह कमरे में मिली दंपती की लाश

हजारीबाग में कमरे में गुरुवार की देर रात सोने के दौरान एक दंपती की मौत हो गई। पति-पत्नी ने कमरे में अंगीठी जला रखी थी। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। घटना कटकमदाग प्रखंड के बानादाग गांव की है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय गंगा प्रसाद और उनकी पत्नी 50 वर्षीय रेणु देवी के रूप में हुई है। परिजनों को शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिली। परिजनों के अनुसार, दंपती ने ठंड से बचने के लिए रात में अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी। रात भर अंगीठी जलती रही और कमरा बंद होने के कारण अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई। इसी गैस के कारण दम घुटने से दोनों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है। सास-ससुर अचेत अवस्था में पड़े थे सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो घर में मौजूद दंपती की बहू को संदेह हुआ। उनका बेटा उस समय काम पर जा चुका था। बहू ने दरवाजा खोलकर देखा तो सास-ससुर अचेत अवस्था में पड़े थे। उसने तत्काल पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही कटकमदाग के प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव बालक प्रसाद और अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर न सोने की अपील अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान ने लोगों से अपील की कि ठंड में बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलाकर न सोएं, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव बालक प्रसाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। मृतक दंपती के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वे गांव में खेती-बाड़ी का काम करते थे। यह घटना लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। -------------------------------- यह भी खबर पढ़िए ठंड से बचने के लिए जलाई बोरसी, दंपती की मौत:जमीन पर पड़ी मिली दोनों की लाश, नाक से निकल रहा था खून; दम घुटने की आशंका कोडरमा थाना क्षेत्र के पूर्णानगर में गुरुवार की देर रात धुएं से दम घुटने के कारण एक दंपती की मौत हो गई। दंपती अत्यधिक ठंड के कारण कमरे में बोरसी जलाकर सोए हुए थे। सुबह उनका शव कमरे से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा उर्फ नन्हकू और उनकी 48 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है। दंपती की दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। इधर, मृतक दंपती की बड़ी बहू जयंती देवी ने बताया कि गुरुवार शाम ससुर अपनी आंखों की समस्या के संबंध में सदर अस्पताल गए थे। अस्पताल से लौटने के बाद, पूरे परिवार ने रात का खाना खाया और करीब 11 बजे अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:46 pm

हिसार-जींद समेत कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट:श्रीगंगानगर जाने वाली एक्सप्रेस का रूट बदला, मेंटेनेंस के चलते लिया गया ब्लॉक

उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती-बठिंडा रेलवे लाइन सेक्शन पर धमतान साहिब और टोहाना स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 246 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य किया जा रहा है। इस मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित होगा। इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के यात्रियों पर पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्रिज पर चल रहे कार्य के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेन आंशिक रूप से रद्द ट्रेन मार्ग परिवर्तित ट्रेनें रीशड्यूल ट्रेन रेगुलेट होने वाली ट्रेन

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:42 pm

भापजा प्रदेश उपाध्याक्ष बोले-जी-राम-जी अधिनियम ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी:गौरेला में नंदन जैन ने कहा- मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर करने का प्रावधान

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन ने गौरेला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया 'विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025' ग्रामीण विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह अधिनियम मनरेगा का स्थान लेगा और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा। नंदन जैन ने बताया कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 100 के बजाय 125 दिनों की कानूनी कार्य गारंटी मिलेगी। मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर करने का प्रावधान है। इसके अलावा बुवाई और कटाई के समय मजदूर 60 दिनों तक कार्य रोक सकेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से होने वाले पलायन को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह अधिनियम फर्जी मस्टर रोल और धांधली को समाप्त करेगा, जिससे सीधा लाभ मजदूरों को ही मिलेगा। यह कानून जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन पर केंद्रित है। इस अधिनियम से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:42 pm

लखनऊ के KGMU में अपर्णा के समर्थकों का हंगामा:नहीं खुला VC चैंबर, गेट पीटकर जबरन घुसे; जय श्रीराम के नारे लगाए

लखनऊ में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव शुक्रवार KGMU पहुंच गईं। यहां पहुंचने पर VC डॉ. सोनिया नित्यानंद का चैंबर बंद मिला। काफी देर तक चैंबर नहीं खुला तो अपर्णा यादव के साथ पहुंचे समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। अपर्णा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने VC का गेट पीटना शुरू कर दिया। इस हंगामे के दौरान श्रीराम के जयकारे लगाते रहे। लव जिहाद के आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। काफी देर तक हंगामे के बाद गेट जबरदस्ती खुलवा लिया और अंदर घुस गए। बता दें कि KGMU लव जिहाद और धर्मांतरण प्रकरण में अपर्णा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची हैं। इससे पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महिला आयोग के ऑफिस में होने वाली थी। अचानक उन्होंने प्लान बदला और समर्थकों को लेकर KGMU पहुंच गईं। इसके पहले VC डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दोपहर 12 बजे इसी प्रकरण में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसके बाद जब अपर्णा पहुंचीं तो उनका चैंबर अंदर से बंद मिला। इसी में अपर्णा के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। तस्वीर देखिए... पढ़िए पूरा मामला... पीड़ित महिला डॉक्टर ने सुसाइड की कोशिश की पीड़ित महिला डॉक्टर KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। 17 दिसंबर को उसने दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉ. रमीज ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। फरवरी में वह हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर चुका है। मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग में शिकायत की पीड़ित के पिता ने मामले की राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद 22 दिसंबर को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़ित के साथ प्रेस वार्ता करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। 24 दिसंबर को विशाखा कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद KGMU प्रशासन ने डॉ. रमीज को सस्पेंड करके परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया। आरोपी के खिलाफ के FIR भी दर्ज हो गई। 26 दिसंबर को कुलपति ने KGMU में कट्टरपंथी गतिविधियों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई। आरोपी डॉ. के मां-बाप की संलिप्तता पाई गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी डॉ. रमीज फरार है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:41 pm

सहारनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत:दो महीने पहले हुई थी शादी, परिजन ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

सहारनपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उसकी शादी दो महीने पहले हुई थी। उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं। परिजन का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी गला दबा कर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला बेहट थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी नाथीराम ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया- उन्होंने अपनी बेटी राधा की शादी 24 नवंबर 2025 को सलेमपुर भुकड़ी निवासी सुजीतके साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति सुजीत, सास संयोगिता, ससुर योगेश और देवर सुमित उर्फ हार्दिक राधा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति सुजीत द्वारा आए दिन मारपीट की जाती थी। दहेज में आल्टो कार और ढाई लाख रुपए मांग रहे थे करीब दस दिन पहले सुजीत उनकी बेटी राधा को मायके लेकर आया और दहेज में ऑल्टो कार व ढाई लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। समाज और परिवार के लोगों ने समझा-बुझाकर किसी तरह राधा को वापस ससुराल भेज दिया। ससुराल वालों को हार्ट अटैक की सूचना देकर बुलाया आरोप है कि 8 जनवरी 2026 की सुबह करीब 10 बजे सुजीत ने फोन कर बताया कि राधा को हार्ट अटैक आ गया है और तुरंत ससुराल आने को कहा। जब नाथीराम सलेमपुर भुकड़ी पहुंचे तो उनकी बेटी मृत अवस्था में मिली। परिजनों का कहना है कि राधा के गले पर साफ निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस बोलीं- घटना की हर एंगल से कर रहे जांच कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:38 pm

बांसवाड़ा में कालिका माता रोड पर मोबाइल टावर का विरोध:लोग बोले- नेमा भोजनशाला के पास पहले 3 टावर थे, 2 और खड़े कर दिए

बांसवाड़ा शहर के कालिका माता रोड स्थित नेमा भोजनशाला क्षेत्र में मोबाइल टावरों की भरमार से स्थानीय लोग दहशत में हैं। यहां पहले से लगे तीन मोबाइल टावरों के बाद अब दो नए टावर लगाए जाने से मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और टावरों को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पहले 3 थे, अब 2 और लगा दिए स्थानीय निवासी अमित श्रीमाल ने बताया- नेमा भोजनशाला के पास पहले से ही तीन मोबाइल टावर लगे हुए हैं। इसको लेकर पहले भी नगर परिषद और प्रशासन से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसी स्थान पर दो और टावर खड़े कर दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा कई गुना बढ़ गया है। स्वास्थ्य पर गंभीर असर का आरोप विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गया है। अमित श्रीमाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टावरों के अत्यधिक रेडिएशन के कारण हाल ही में उनके भाई को पैरालिसिस (लकवा) हो गया है। मोहल्ले में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे रहते हैं, जिन्हें कैंसर, मानसिक तनाव और अन्य गंभीर बीमारियों का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि वे हर समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तीन जगह शिकायत, अब आंदोलन की चेतावनी मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे नगर परिषद के अधिकारियों और जिला कलेक्टर से कई बार शिकायत कर चुके हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में विजयलक्ष्मी, सचिन भट्ट, नेहा दोसी, दीपक सोनी, नीलम गुप्ता सहित मोहल्ले के कई प्रबुद्ध नागरिक शामिल रहे। सभी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मोबाइल टावर नहीं हटाए गए तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:38 pm

ग्रामीण सड़कों पर उतरे, अवैध रेत उत्खनन का विरोध:महाकाल मिनरल्स पर सीमा उल्लंघन कर खनन का आरोप, ट्रक रोके

शहडोल जिले में अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोड़ी कलां के ग्रामीणों ने उमरिया जिले की रेत ठेकेदार महाकाल मिनरल्स कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने रेत से लदे ओवरलोड ट्रकों को रोक दिया, जिससे मौके पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि महाकाल मिनरल्स कंपनी उमरिया जिले की सीमा से बाहर आकर शहडोल जिले के अमिलिया टेढ़ी घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही है। उनका कहना है कि भारी मशीनों और ओवरलोड वाहनों का उपयोग कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस अवैध उत्खनन की शिकायत पहले भी जिला प्रशासन से कर चुके हैं। हालांकि, कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ओवरलोड रेत परिवहन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, हादसों का खतरा बढ़ रहा है और नदी का प्राकृतिक स्वरूप प्रभावित हो रहा है। हाल ही में ब्यौहारी में तहसीलदार पर रेत माफिया द्वारा कथित हमले और जान से मारने की धमकी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष बढ़ गया है, जिसके चलते अब वे खुलकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय ग्रामीण और यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष हेमराज यादव ने कहा, महाकाल मिनरल्स द्वारा सीमा के बाहर आकर खुलेआम रेत उत्खनन किया जा रहा है। प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यदि जल्द अवैध उत्खनन बंद नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीण जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:38 pm

पीथमपुर में ट्रैफिक पुलिस नहीं, वाहन चलाना मुश्किल:महू-नीमच रोड पर सुबह-शाम जाम; पुलिस की तैनाती के लिए शासन को लिखा पत्र

पीथमपुर में यातायात व्यवस्था बदहाल है। यहां बढ़ती वाहनों की संख्या आम लोगों और चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बड़े औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। अनुमान है कि प्रतिदिन 50 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन शहर की सड़कों पर चलते हैं। ये वाहन कारखानों में काम करने वाले मजदूरों, अधिकारियों और माल ढुलाई के लिए उपयोग होते हैं। पीथमपुर पुलिस अनुभाग में तीन थाने, तीन चौकियां और एक नगर पुलिस अधीक्षक भी तैनात हैं। महू-नीमच मार्ग पर सुबह-शाम लगता है जाम लगभग तीस किलोमीटर से अधिक परिधि में फैले इस औद्योगिक क्षेत्र से दो राजकीय और दो नेशनल हाईवे गुजरते हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग महू-नीमच पर सुबह और शाम को जाम लगना आम बात है। लगभग हर चौराहे पर जाम लगता है, जिससे सेक्टर तीन से एक तक की दस किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधे घंटे का समय लग जाता है। यातायात पुलिस की मांग कागजों में अटकी, जनता परेशान चौराहों पर जाम लगने का मुख्य कारण अव्यवस्थित यातायात है। शाम के समय सभी थानों के जवान चौराहों पर तैनात किए जाते हैं, लेकिन यातायात के भारी दबाव और वाहन चालकों की मनमानी के आगे वे बेबस हो जाते हैं। पिछले कई वर्षों से शहर के नागरिकों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों ने यातायात पुलिस की तैनाती के लिए आवाज उठाई है। वर्तमान नगर पालिका परिषद ने भी इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन ये सभी प्रयास केवल कागजों तक ही सीमित रहे हैं। आमजन आज भी ट्रैफिक से जूझने को मजबूर है। सुधार के लिए पुलिस की तैनाती के लिए शासन को लिखा पत्र नगर पुलिस अधीक्षक रवि सोनेर के अनुसार, इस व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चौराहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद कर रहे हैं। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल ने बताया कि यातायात पुलिस की तैनाती हेतु शासन को पत्र लिखा गया हे हमे उम्मीद हे जल्दी ही यातायात पुलिस की तैनाती होगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:37 pm

खरगोन में शिक्षक नशे में स्कूल पहुंचा, VIDEO:बोला- मैं अपने बेटे को भी नहीं छोड़ता, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

खरगोन जिले की डोंगरचिचली स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के नशे में कक्षा में पढ़ाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शिक्षक बच्चों के सामने नशे की हालत में बड़बड़ाते हुए दिख रहे हैं। यह घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है। वीडियो में शिक्षक की चिल्ला-चोट और गालीगलौज से बच्चे असहज नजर आए। डरकर कई छात्र छुट्टी से पहले ही कक्षा छोड़कर चले गए, जबकि शिक्षक उन्हें शाम 4 बजे तक रोकने की धमकी देते रहे। छात्रों के जाने के बाद शिक्षक भी लड़खड़ाते हुए उनके पीछे जाने लगे। मैं अपने बच्चे को भी नहीं छोड़तावीडियो में शिक्षक बच्चों से कहते सुने जा रहे हैं, तुम जानवर हो, मुझे नहीं पहचान पा रहे हो। मैं मेरे बेटे को भी नहीं छोड़ता हूं, जिसे जन्म दिया है। मैं छुट्टी पर हूं, मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। स्कूल में शिक्षकों के लेटलतीफ और नशे में पहुंचने से शैक्षणिक माहौल खराब होने की सूचना पर ग्रामीणों ने एक पंचनामा बनाया है। इसमें गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक केशव शारदे शराब के नशे में स्कूल आकर बच्चों को पढ़ाते हैं। ग्रामीण सुभाष पटेल और सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश मकवाने ने बताया कि शिक्षक शारदे के व्यवहार से पढ़ाई का माहौल बिगड़ गया है। वे अक्सर शराब पीकर स्कूल छोड़ गांव में घूमते रहते हैं और गाली-गलौज करते हैं। इसके अलावा, एक अन्य शिक्षक रामचंद्र पाटीदार 4 जनवरी को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद भी अनुपस्थित थे, जबकि दूसरे शिक्षक ने उनकी छुट्टी का आवेदन लिखा था। बीईओ बोले कार्रवाई की जाएगी खरगोन बीईओ विष्णु पाटीदार ने बताया कि डोंगरचिचली के प्रभारी प्रधान पाठक का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है।जांच समिति में संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक और बीआरसी को शामिल किया गया है।ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भेजा गया पंचनामा भी प्राप्त हुआ है।समिति से प्रतिवेदन मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:36 pm

आगर मालवा जिला अस्पताल निरीक्षण में अव्यवस्था:23 में से केवल 6 डॉक्टर उपस्थित; गंदगी पर अधिकारियों ने जताई नाराजगी

आगर मालवा जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। एसडीएम मिलिंद ढोके और तहसीलदार विजय सेनानी के औचक निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्थाएं बदहाल पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर की जांच में सामने आया कि ओपीडी की सुबह की शिफ्ट में कुल 23 डॉक्टरों की ड्यूटी थी, लेकिन मौके पर केवल 6 डॉक्टर ही उपस्थित मिले। डॉक्टरों की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारियों ने पंचनामा तैयार किया और अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया अधिकारियों ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया, जहां जगह-जगह गंदगी पाई गई। अव्यवस्थित और गंदे माहौल के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए गए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूर्व में भी कई बार निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दे चुका है, इसके बावजूद हालात में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है। चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस संबंध में तहसीलदार विजय सेनानी ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि वे पहले मरीजों को देखने के लिए राउंड पर जाते हैं, उसके बाद सार्थक ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी समय में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना अनिवार्य है और लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:32 pm

भोपाल निगम का आधुनिक 'कत्लखाना'...जिस पर आरोप, उसे ही ठेका:26 टन मांस में गोमांस की पुष्टि; कांग्रेस का घेराव, कहा-भोपाल में गोमांस कैसे बिक रहा?

भोपाल में एक बार फिर गायों की मौत और गोमांस मिलने का मुद्दा सुर्खियों में है। नगर निगम के आधुनिक 'कत्लखाना' यानी, स्लॉटर हाउस की जिस गाड़ी से 26 टन मांस जब्त हुआ, उसमें गोमांस की पुष्टि हुई है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम का दफ्तर घेरा और सवाल पूछा कि भोपाल में गोमांस कैसे बिक रहा है? उन्होंने ठेकेदार के घर पर बुलडोजर चलाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। जिंसी इलाके में भोपाल निगम ने बड़े दावों के साथ एक महीने पहले ही 35 करोड़ रुपए से बना आधुनिक स्लॉटर हाउस शुरू किया था। इसका संचालन लाइव स्टॉक फूड प्रोसेसर प्रालि को मिला था। संचालक असलम कुरैशी है, जिसे जेल भेज दिया गया। मामला सामने आने के बाद निगम ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। कांग्रेस का घेराव, पुलिस ने संभाला मोर्चागोमांस मिलने के मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस ने नगर निगम के माता मंदिर स्थित ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। घेराव के चलते सुबह 11.30 बजे तक कोई अधिकारी या नेता ऑफिस नहीं पहुंचे। प्रदेश महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि देश-प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। बावजूद सरेआम गोमांस की तस्करी की जा रही है। विदेश भेजा जा रहा है। इसमें कौन लोग शामिल हैं। कैसे मांस बिक रहा है? कैसे गाड़ी स्लॉटर हाउस से बाहर निकल गई? ठेकेदार को किसने टेंडर दिलाया? किस नेता को पैसा दिया जाता था? इन सभी सवालों के जवाब चाहिए। आज घेराव किया है। मांग है कि ठेकेदार के घर और स्लॉटर हाउस को बुलडोजर से तोड़ा जाए। ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेसी बुलडोजर लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री, महापौर निवास का घेराव करेंगे। जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई हो। वरना कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी। अब पढ़िए जिम्मेदारों के क्या तर्कनिगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने रिपोर्ट के आधार पर स्लॉटर हाउस को सील करने की बात कही तो अपर आयुक्त और गोवर्धन परियोजना वेटनरी शाखा प्रभारी हर्षित तिवारी ने शवों को डिस्पोज करने की प्रक्रिया और मांस को स्लॉटर हाउस से बाहर ले जाने के सवाल पर सिर्फ यह कहा कि पूरे नियम है। एसडीएम ने दिए हुए हैं, जबकि निरीक्षण करने, रिकॉर्ड रखने समेत स्लॉटर हाउस से जुड़े मामलों को लेकर जिम्मेदारी इन्हीं की है। स्लॉटर हाउस का ठेका मेयर इन कौंसिल से मंजूर हुआ है। ऐसे में महापौर मालती राय की भी जिम्मेदारी बनती है। 3 साल पहले भी उठे थे सवाल? करीब तीन साल पहले भी भोपाल में बड़ी संख्या में गायों की मौत का मामला सुर्खियों में रहा था। भोपाल से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित जीवदया गोशाला के पास मृत गोवंश फेंके गए थे। इससे यहां 'कब्रगाह' जैसी तस्वीर सामने आई थी। गोशाला के भी कई पशु मृत हुए थे। जांच में सामने आया था कि नगर निगम के ठेकेदार ने गोशाला से 1 किलोमीटर दूर ही मृत गोवंश के शव फेंके थे। गोशाला के शव भी यही फेंके जाने लगे। इससे शव-कंकाल का ढेर लग गया और तस्वीर किसी कब्रगाह जैसी ही नजर आई। ठेकेदार असलम कुरैशी ही था। कुरैशी के पास करीब 30 साल से शहर से मृत पशुओं के शव उठाने का जिम्मा है। पशुओं का जो चमड़ा और हड्‌डी निकलती है, उसे फैक्ट्री में भेजा जाता है। इसी ठेकेदार को निगम ने स्लॉटर हाउस का जिम्मा दिया। बाकायदा एमआईसी से मंजूरी भी दी गई। एमपी में 1700 से अधिक गोशालाएंमध्यप्रदेश में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर 1700 से अधिक गोशालाएं हैं। इनमें करीब तीन लाख गोवंश हैं। गोशालाओं को सरकार से हर वर्ष अनुदान भी मिलता है। गायों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. हिंदूवादी संगठनों का दावा- रिपोर्ट में 26 टन गोमांस की पुष्टि; प्रदर्शन-नारेबाजी के बाद स्लॉटर हाउस सील भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़े जाने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। हिंदूवादी संगठनों ने जांच रिपोर्ट में गोमांस का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख नगर निगम ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जांच रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और पुष्टि भी नहीं की है। उन्होंने 26 टन मांस होने का दावा किया है। पढ़े पूरी खबर 2. भोपाल में मांस के पैकेट से भरा ट्रक पकड़ाया भोपाल में बुधवार रात करीब 12 बजे मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक ट्रक हिंदू संगठन के लोगों पकड़ा है। ट्रक की तलाशी में भारी संख्या में मांस के पैकेट मिले हैं। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पैकेटों में गौ मांस है। तस्करों के पकड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रक में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने भीड़ को समझाइश दी है। इसके बाद मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय में सुरक्षित रखवाए गए हैं। पढ़े पूरी खबर् 3. नगर निगम ने 1Km दूर फेंके मृत गोवंश; इसलिए 'कब्रगाह' जैसी तस्वीर राजधानी की सबसे बड़ी जीवदया गोशाला में गोवंश की मौत और कुछ दूर शव-कंकाल मिलने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट में गोशाला को क्लीनचिट दी गई है, जबकि नगर निगम को जिम्मेदार माना है। रिपोर्ट में कहा है कि नगर निगम के ठेकेदार ने गोशाला से 1 किलोमीटर दूर ही मृत गोवंश के शव फेंके। गोशाला के शव भी यही फेंके जाने लगे। इससे शव-कंकाल का ढेर लग गया और तस्वीर किसी कब्रगाह जैसी ही नजर आई। गोशाला प्रबंधन की खामियां भी सामने आई हैं। जिसे सुधारने को कहा गया है। पढ़े पूरी खबर

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:31 pm

राजसमंद के तैराकों का समुद्र में जलवा:गुजरात में राष्ट्रीय ‘समुद्र वीर’ कॉम्पिटिशन में जीते मेडल

गुजरात के पोरबंदर में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय स्तर की समुद्री तैराकी प्रतियोगिता ‘समुद्र वीर 2026’ में राजसमंद जिले के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीराम सी स्विमिंग क्लब, पोरबंदर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से आए तैराकों के बीच राजसमंद के खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई। राजसमंद झील में नियमित अभ्यास करने वाले 35 तैराकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर एवं कोच जगदीश चंद्र तेली ने किया। प्रतियोगिता में 50 वर्ष तक की वयस्क श्रेणी में 1 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर समुद्री तैराकी स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें राजसमंद के तैराकों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सहयोगी कोच प्रहलाद वैष्णव और दिलीप टांक भी टीम के साथ मौजूद रहे। हर खिलाड़ी को मिला मेडल, जिले का नाम रोशन प्रतियोगिता में शामिल सभी तैराकों ने सफलता हासिल करते हुए मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इस उपलब्धि से राजसमंद जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ। अब तक 1100 से अधिक को दे चुके निशुल्क प्रशिक्षण बता दें, नौ चौकी स्विमिंग क्लब अब तक लगभग 1100 बच्चों, बच्चियों और वयस्कों को निशुल्क तैराकी प्रशिक्षण दे चुका है। क्लब वर्षों से युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:26 pm

रोजगार योजना पर मंत्री सिलावट बोले- अब 125 दिन रोजगार:कांग्रेस को राम नाम से नफरत, विकसित भारत बनकर रहेगा

बुरहानपुर में प्रदेश के जल संसाधन और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार सुबह राजस्थानी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण’ (वीबी-जी राम जी) के बारे में जानकारी दी। दरअसल हाल ही में सरकार ने मनरेगा योजना में कई बदलाव किए हैं, इसके साथ ही योजना का नाम भी बदल दिया गया है। दावा- 125 दिन का रोजगार मिलेगा मंत्री सिलावट ने बताया कि इस योजना के तहत अब ग्रामीणों को 125 दिन का रोजगार मिलेगा, जो पहले 100 दिन था। इसके अलावा मजदूरों को भुगतान पहले 15 दिन में होता था, अब सिर्फ 7 दिन में भुगतान किया जाएगा। सिलावट ने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सम्मान और रोजगार देना है। वन क्षेत्रों में काम करने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) के मजदूरों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, नए कानूनी ढांचे के तहत ‘ग्राम राज्य’ बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। कांग्रेस को राम नाम से दिक्कतप्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मनरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) पर अब तक सबसे अधिक खर्च मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने पुरानी रोजगार योजनाओं के नाम पर भी टिप्पणी की और बताया कि पहले यह योजना महात्मा गांधी के नाम पर नहीं थी। 1980 में इंदिरा गांधी ने इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना नाम दिया, इसके बाद राजीव गांधी और जवाहर योजना जैसे नाम रखे गए। सिलावट ने मनमोहन सिंह सरकार पर भी यह आरोप लगाया कि उन्होंने योजनाओं के नाम एक ही परिवार के नाम पर रखे। ग्रामीण भारत बदल गया सिलावट ने आगे बताया कि 2005 में मनरेगा शुरू होने के बाद ग्रामीण भारत में काफी बदलाव आया है। 2011-12 में गांवों की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन अब वहां कनेक्टिविटी और सुविधाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीणों की जरूरतें अलग थीं, अब बदल गई हैं, इसलिए नई योजना और बदलाव जरूरी हैं। नई योजना में क्या नया है: सिलावट ने बताया कि अब नई योजनाओं में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का उपयोग होगा। इसका उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास लाना है। नए कानून में विशेष रूप से जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण और खराब मौसम के कारण काम में रुकावट जैसी समस्याओं को दूर करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई योजना से ग्रामीण आय बढ़ेगी और कटाई के मौसम में जो पहले 60 दिन काम बंद हो जाता था, अब मजदूरों की कमी नहीं होने दी जाएगी। सिलावट ने यह भी बताया कि देश में लगभग 600 योजनाओं के नाम गांधी परिवार या राजीव गांधी के नाम पर रखे गए हैं। कांग्रेस की सरकार ने कई बड़े नेताओं के साथ दोहरे मापदंड अपनाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के संगठन संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री व बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक मंजू दादू और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:24 pm

प्रभारी मंत्री नहीं सुलझा पाए मेयर-पार्षद विवाद:भाजपा पार्षद डिप्टी सीएम से मिलेंगे, भ्रष्टाचार की फाइल लेकर जाएंगे लखनऊ

कानपुर नगर निगम में चल रहा मेयर और पार्षदों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रभारी मंत्री ने कानपुर आकर इस विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दो बार लगातार बातचीत होने के बाद भी इस विवाद का हल नहीं निकल सका है। भाजपा के बागी हुए पार्षद अब नगर निगम में भ्रष्टाचार की फाइल लेकर लखनऊ जाने की तैयारी कर चुके हैं। पार्षदों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ बुलाया था। अब उन्हें डिप्टी सीएम कार्यालय से मुलाकात का समय भी मिल चुका है। सभी बागी पार्षद 11 जनवरी को लखनऊ जाएंगे। शनिवार को प्रभारी मंत्री ने की थी बैठक उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व कानपुर के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय दो बार पार्षदों और मेयर के बीच समझौते के लिए वार्ता करा चुके हैं। शनिवार को प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में दोनों पक्षों को बुलाया था और लगभग 5 घंटे तक वार्ता चलती रही थी। पार्षदों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन मंत्री इस विवाद को पूरी तरह से शांत नहीं करा पाए। अब पार्षद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के लिए लखनऊ जाएंगे। पार्षदों का कहना है कि वह नगर निगम के भ्रष्टाचार के सारे साक्ष्य अपने साथ लेकर जाएंगे। मीटिंग में बंटी के पहुंचे पर उठे सवाल प्रभारी मंत्री ने शनिवार को जब सर्किट हाउस में मीटिंग की तो यहां पर मेयर, पार्षदों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों को बुलाया था। लेकिन इसमें मेयर प्रमिला पांडेय के पुत्र बंटी पांडेय भी पहुंचे थे। उनके पहुंचने पर भी पार्षदों ने सवालिया निशान लगाए हैं। पार्षदों का कहना है कि संगठन की बैठक में मेयर पुत्र का क्या काम था। मंत्री की बैठक में भी पार्षदों को कहे अपशब्द पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि मेयर के पुत्र लगातार उन्हें धमका रहे हैं। जब वह प्रभारी मंत्री की बैठक में सर्किट हाउस पहुंचे थे, तो यहां पर मेयर पुत्र भी मौजूद थे। बैठक में भी बंटी पांडेय ने उन्हें धमकाया और अपशब्दों का प्रयोग किया। प्रभारी मंत्री के पीएसओ ने बीच बचाव कराया था। इसकी शिकायत उन्होंने प्रभारी मंत्री से की है। पार्षदों के निलंबन के बाद शुरू हुआ था विवाद कानपुर में 26 दिसंबर को नगर निगम का सदन हुआ था। यहां पर पार्षद पवन गुप्ता और पार्षद अंकित मौर्य अपनी बात रखना चाहते थे। मेयर ने उन्हें बोलने के लिए समय देने की बात कही थी, लेकिन दोनों के समय में अन्य पार्षद बोलने लगे थे। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया था। हंगामे के बीच सदन को खत्म कर दिया गया था और पार्षद अपने वार्ड की समस्या नहीं रख पाए थे। इसके बाद शाम को मेयर ने दोनों पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आगामी 4 सदन के लिए सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार विवाद चल रहा है और पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों का आरोप है कि मेयर ने अपने बेटे के कहने पर उन्हें सस्पेंड किया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:24 pm

ससुराल वालों ने महिला को जबरन जहर पिलाकर मारा:FIR दर्ज करवाने से नाराज थे, सरिया से पिटाई की; दहेज मांगने पर दी थी टैक्सी

भरतपुर में 28 साल की महिला को जबरदस्ती जहर पिलाकर ससुराल वालों ने मार डाला। इतना ही नहीं जहर देने से पहले महिला की बुरी तरह से पिटाई की गई। महिला जनक श्री का 6 दिन से आरबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जहां गुरुवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला जिले के गहनौली मोड़ थाने के घड़ी बुराना का है। इस घटना के बाद से जनक श्री का पति नरेश समेत पूरा परिवार फरार है। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को जनक श्री ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था, जिससे वे नाराज था और फिर पिटाई कर दी। जनक श्री के भाई लोकेश का कहना है कि शादी के बाद जीजी नरेश को टैक्सी भी दिलवाई थी, इसके बाद भी बहन को परेशान किया गया। 3 जनवरी को दर्ज करवाया थ मामला महिला के भाई जगनेर निवासी लोकेश ने बताया कि 2 जनवरी को उसकी बहन के साथ उसके पति नरेश, जेठ सुरेश, जगदीश, ससुर हरी सिंह और देवर दिनेश ने मारपीट की थी। दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह से पीटा गया था। इसके बाद उसने मुझे फोन किया और सारी घटना के बारे में बताया। इसके बाद 2 जनवरी को बहन को ससुराल से लेकर गहनौली मोड़ थाने लेकर पहुंचा और पति समेत सभी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद बहन को समझाकर दोबारा उसके ससुराल छोड़ दिया। एफआईआर का पता लगने पर पिटाई की, मुंह में जबरदस्ती जहर देकर मारा भाई ने बताया कि 3 जनवरी को बहन के ससुराल वालों को उनके खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर के बारे में पता चल गया था। इसके बाद बहन के ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। सरिया और डंडे से उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद सभी ने मिलकर जबरन उसके मुंह में जहर डाल दिया। ताकि ऐसा लगे कि उसने सुसाइड किया है। इसके बाद बहन चिल्लाने लगी तो सभी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पड़ोस के लोग पहुंचे और बहन को भरतपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इसके बाद गांव के लोगों ने हमें कॉल किया। प्राइवेट हॉस्पिटल से 4 जनवरी को जनक श्री को आरबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान 8 जनवरी को उसकी मौत हो गई। भाई बोला- कई बार पंचायत बुलाई, शादी का बाद टैक्सी भी दी लोकेश ने बताया कि कई बार समाज की पंचायत बैठाई गई। जनक श्री के ससुराल वालों को समझाया गया। इसके बाद भी वह लोग नहीं माने। वे बार-बार दहेज के लिए उसकी पिटाई करते। शादी के बाद जब दहेज के लिए परेशान करने लगे तो जनक श्री के पति नरेश को टैक्सी भी दिलवाई थी। लेकिन, वे लगातार दहेज की मांग करते हुए बहन को परेशान करने लगे थे। भाई ने बताया कि बहन को जहर देने के बाद उसके ससुराल वाले उसे अधमरी हालत में घर में ही छोड़कर फरार हो गए थे। महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ करवाई थी FIR गहनौली मोड़ थाने के ASI उदय सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को जनक श्री अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके सिर और मुंह पर चोट के निशान है। उसे जहर भी दिया गया है। माममले की जांच की जा रही है। जनक श्री की शादी 9 साल पहले घड़ी बुराना के रहने वाले नरेश से की थी। जनक श्री और नरेश के 3 बच्चे हैं। इसमें बड़ी लड़की इनाया (7), लड़का ध्रुव (5), शिवम (3) साल का है। नरेश टैक्सी चलाने का काम करता है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:21 pm

नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट परिसर शांत क्षेत्र घोषित, प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हुए:धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैली के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य, डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध

नरसिंहपुर कलेक्टर रजनी सिंह ने नरसिंह भवन परिसर को शांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, जनहित, जानमाल की सुरक्षा और लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से नरसिंहपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। रैली-जुलूस निकालने से पहले लेने होनी अनुमति जारी आदेश के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति, राजनैतिक दल, संगठन या संस्था धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली अथवा किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहता है, तो उसे संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से लिखित सूचना देकर पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सूचना पत्र में आयोजन का मार्ग, स्थल और उसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की अनुमानित संख्या का स्पष्ट उल्लेख करना होगा, ताकि आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। डीजे जैसे तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली या ज्ञापन जैसे कार्यक्रमों के दौरान डीजे जैसे तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति होगी। यदि कोई संगठन किसी मुद्दे पर ज्ञापन प्रस्तुत करना चाहता है, तो पूर्व अनुमति के बाद अधिकतम पांच व्यक्ति ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप सकेंगे। ज्ञापन देने के दौरान या कार्यालय परिसर एवं उसके आसपास नारेबाजी तथा लाउड स्पीकर का इस्तेमाल वर्जित रहेगा। उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के साथ-साथ आयोजनकर्ता को भी जिम्मेदार माना जाएगा। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत जारी किया गया है। उल्लंघन की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 सहित अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में बिना सूचना जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचने, अनाधिकृत प्रवेश और बिना अनुमति आयोजनों के कारण शासकीय कार्य प्रभावित हुए थे। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका भी रही थी। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश आवश्यक था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:20 pm

आरटीओ ई-चालान के नाम पर ठगी:धमतरी पुलिस ने SMS लिंक से बचने की अपील की, SP बोले- वॉट्सऐप के माध्यम नहीं आता चालान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने आरटीओ ई-चालान के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को सावधान किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी आरटीओ लिंक से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि इनसे मोबाइल और बैंक डेटा हैक हो सकता है। शहर में आरटीओ ई-चालान प्रक्रिया शुरू होने के बाद साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। वे 'RTO challan e-Court Notice.apk' जैसे नामों से वॉट्सऐप और SMS के जरिए फर्जी लिंक भेज रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इन ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने इसे एक खतरनाक साइबर स्कैम बताया है। ये APK फाइलें मालवेयर से संक्रमित होती हैं और मोबाइल में इंस्टॉल होते ही OTP, SMS, बैंकिंग डेटा, UPI और वॉट्सऐप अकाउंट जैसी संवेदनशील जानकारियों पर नियंत्रण प्राप्त कर लेती हैं। वॉट्सऐप के माध्यम नहीं आता ई-चालान एसपी सूरज सिंह परिहार ने लोगों से अपील की है कि आरटीओ या परिवहन विभाग कभी भी वॉट्सऐप के माध्यम से ई-चालान नहीं भेजता है। ई-चालान हमेशा वाहन या बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आधिकारिक माध्यम से प्राप्त होता है। APK लिंक, ऐप ने करें इंस्टॉल उन्होंने अज्ञात नंबर से आए किसी भी APK लिंक, ऐप या फाइल को डाउनलोड/इंस्टॉल न करने की सलाह दी है। साथ ही, मोबाइल में ऑटो डाउनलोड और ऑटो अपडेट विकल्प बंद रखने और किसी भी APK फाइल को इंस्टॉल करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करने को कहा है। यदि गलती से कोई APK लिंक इंस्टॉल हो जाए, तो तुरंत मोबाइल डेटा/इंटरनेट बंद करें, इंटरनेट बैंकिंग/UPI का उपयोग न करें। वॉट्सऐप में 'लिंक्ड डिवाइसेस' (Linked Devices) चेक करके अज्ञात डिवाइस हटाएं। तुरंत पासवर्ड और UPI PIN बदलें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:20 pm

पलवल में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:उग्र भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से किया था हमला, हथियार लूटने हुई थी कोशिश

पलवल जिले के चांदहट थाना पुलिस ने वर्ष 2024 में पुलिस पार्टी पर हुए हिंसक हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मीसा गांव के रहने वाले हरवीर के रूप में हुई है, जिसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पहले भी दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बता दे कि यह घटना 27 जुलाई 2024 की रात को हुई थी। तत्कालीन स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप-निरीक्षक हनीस खान को मीसा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े और गोली चलने की आशंका की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सरकारी बोलेरो से रसूलपुर रोड पहुंची। भीड़ ने किया पुलिस पर हमला इस दौरान घटनास्थल पर150 लोगों की उग्र भीड़ जमा थी, जिसने सड़क पर लकडियां डालकर रास्ता जाम कर रखा था। जब पुलिस ने रास्ता साफ करने को कहा, तो भीड़ ने गाली-गलौज करते हुए पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।इस हमले में सरकारी बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। एक पुलिसकर्मी हुआ था घायल हमले के दौरान एक पुलिस कर्मचारी के सिर पर ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ ने सरकारी हथियार छीनने का भी प्रयास किया था।चांदहट थाना पुलिस ने इस मामले में कई नामजद आरोपियों सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी गिरफ्तार चांदहट थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि एएसआई अनीता की जांच टीम ने फरार चल रहे आरोपी हरवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:18 pm

पंचकूला में HPSC के खिलाफ युवाओं का धरना:13 तक 5 यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 35 प्रतिशत क्राइटेरिया हटाने की मांग

हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के खिलाफ प्रदेश के युवा धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं की डिमांड है कि कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में 35 प्रतिशत क्राइटेरिया का नियम खत्म होना चाहिए। क्योंकि इसके कारण भर्तियों में पोस्ट खाली जा रही हैं। पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अब प्रदेश भर की यूनिवर्सिटियों से अपने साथ युवाओं को जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। जिसके लिए उन्होंने 13 जनवरी तक 5 यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन का फैसला लिया है। प्रदर्शन में शामिल होने वाले युवाओं को क्राइटेरिया और भर्ती के नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। वहीं उन्हें पंचकूला में चल रहे धरने में भी शामिल हाेने के लिए आह्वान किया जाएगा। इसके लिए एमडीयू में 8 जनवरी को प्रदर्शन हो चुका है और चंडीगढ़ पीयू में आज प्रदर्शन है। हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में कब प्रदर्शन विपक्ष भी उठा चुका है मुद्दा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ के अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी इस मुद्दे को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर चुके हैं। वहीं जननायक जनता (JJP) नेताओं के द्वारा भी पंचकूला धरने में समर्थन दिया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:13 pm

भिवानी में हुई बूंदाबांदी:लोहारू में 4 MM बारिश, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचा, फसलों को होगा फायदा

भिवानी में शुक्रवार को जिलेभर में बरसात हुई। जिसे फसलों के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिले में सबसे ज्यादा लोहारू में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्य रात्रि को भी बरसात हुई थी। सर्दियों के मौसम में भिवानी और आसपास के क्षेत्रों में हुई हल्की बूंदाबांदी से ठंड में इजाफा हो गया। बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया। जिससे लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजारों और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में कम चहल-पहल देखने को मिली। ठंड बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया, वहीं सुबह और शाम के समय अलाव जलाते हुए भी लोग नजर आए। न्यूनतम तापमान रहा 5 डिग्री सेल्सियस भिवानी में 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसमें बीते 24 घंटे में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह हुई बारिश

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:13 pm

राजनांदगांव में भाजपा नेता शराब बेचते गिरफ्तार:69 पाव देसी शराब बरामद, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई कार्रवाई

राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत की गई है। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखुज्जी में सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू गिरी गोस्वामी को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 69 पाव देसी शराब बरामद की गई। आरोपी लंबे समय से इलाके में शराब कोचिया का काम कर रहा था। अन्य कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार जिससे स्थानीय महिलाएं काफी परेशान थीं। इस कार्रवाई के बाद गांव की महिलाओं ने डोंगरगांव पुलिस का धन्यवाद किया। इसी दिन ग्राम साल्हे मार्ग पर हुई एक अन्य कार्रवाई में नुतन कुमार सिन्हा को 35 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 104 पाव (18.720 बल्क लीटर) अवैध देसी शराब जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत 8,320 रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:10 pm

शहडोल में अवैध रेत परिवहन करते 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:पुलिस ने पकड़ा 30 लाख से अधिक का सामान, आरोपी ड्राइवर फरार

शहडोल में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्यौहारी थाना पुलिस ने अवैध रेत से लदी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की हैं। जब्त किए गए वाहनों और खनिज की कुल अनुमानित कीमत 30 लाख 18 हजार रुपए आंकी गई है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम रसपुर क्षेत्र में झापर नदी के घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर आसपास के रास्तों से परिवहन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद ब्यौहारी थाना पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी की। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। अवैध रेत परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त जांच के दौरान कुछ ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए, जबकि सभी ट्रॉलियों में अवैध रेत भरी हुई थी। जब्त किए गए वाहनों में स्वराज 733 एफई, स्वराज 735 एफई, सोनालिका डीआई 47 आरएस और सोनालिका डीआई 35 आरएस जैसे ट्रैक्टर शामिल हैं। प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत लगभग 5 लाख रुपए और अवैध रेत की कीमत करीब 3 हजार रुपए प्रति ट्रॉली बताई जा रही है। वाहन ड्राइवर फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला कार्रवाई के दौरान वाहन चालक और मालिक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने सभी मामलों में खनिज अधिनियम और एमपीडीआर एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सघन अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:08 pm

झालावाड़ के 20 कार्यकर्ता हुए एबीवीपी के सम्मेलन में शामिल:चित्तौड़ प्रांत का अधिवेशन बांसवाड़ा में हुआ सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के चित्तौड़ प्रांत का 61वां प्रांत अधिवेशन बांसवाड़ा में संपन्न हुआ। इस 3 दिवसीय अधिवेशन में सत्र 2025-26 के लिए नवीन प्रांतीय दायित्वों की घोषणा की गई।एबीवीपी जिला संयोजक रवि मेघवाल ने बताया कि इस अधिवेशन में झालावाड़ जिले से कुल 20 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।अधिवेशन के दौरान डॉ. पारस टांक ने प्रांतीय अध्यक्ष और जितेंद्र लोधा ने प्रांतीय मंत्री के रूप में दायित्व ग्रहण किया। प्रांत मंत्री ने आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की। घोषणा सत्र में झालावाड़ जिले के कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपे गए। इनमें अंकित देव गुर्जर को प्रदेश एसएफडी संयोजक, हर्षित शर्मा को प्रदेश शोध कार्य सह प्रमुख, दीपेंद्र सिंह राठौड़ को प्रदेश विधि कार्य सह संयोजक, जान्हवी श्रृंगी को प्रदेश छात्रा कार्य सह प्रमुख एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रामेश्वर चौहान को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और हर्षिता मेहरा को भी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।एबीवीपी छात्रों का एक प्रमुख संगठन है, जो कॉलेज और स्कूल स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को हल करने के लिए कार्य करता है। इसी उद्देश्य से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:08 pm

चूरू मेडिकल कॉलेज में 13 नए पीजी कोर्स:इसी सत्र से मिलेगी सुपर स्पेशिलिटी की ओर नई मजबूती

चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विस्तार होने जा रहा है। इसी सत्र से 13 नए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। वर्तमान में कॉलेज में पैथोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन में पीजी कोर्स संचालित हैं। इन दो विषयों के अतिरिक्त 13 और विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की अंतिम अनुमति का इंतजार है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि एनएमसी की स्वीकृति मिलते ही वर्ष 2026 के सत्र से कुल 15 विषयों में लगभग 38 पीजी सीटों पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। प्रस्तावित नए पीजी विषयों में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, श्वास रोग, रेडियोलॉजी, बाल रोग, त्वचा रोग, एनेस्थीसिया, फिजियोलॉजी और फोरेंसिक मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। इन पीजी कोर्स के शुरू होने से कॉलेज में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे गंभीर मरीजों को बड़े शहरों में रेफर करने की आवश्यकता कम होगी, साथ ही ऑपरेशन, जांच और इमरजेंसी सेवाएं भी मजबूत होंगी। इसका सीधा फायदा चूरू जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों को मिलेगा। डॉ. पुकार ने बताया कि राज्य सरकार और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) से मेडिकल कॉलेज को पहले ही अनुमति मिल चुकी है। एनएमसी की स्वीकृति मिलते ही 13 विषयों में पीजी शुरू हो जाएगी, जिससे जयपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहरों में होने वाले जटिल इलाज भी चूरू मेडिकल कॉलेज में संभव हो सकेंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:08 pm

आधार कार्ड पर फोटो बदलकर किसान की जमीन बेची:रिश्तेदारों और दलालों ने फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कराई; 8 आरोपियों पर FIR

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गिरगांव में एक किसान की जमीन उसके ही कुछ रिश्तेदारों, दलालों और प्रॉपर्टी कारोबारियों ने मिलकर फर्जी तरीके से बेच दी। आरोपियों ने किसान के आधार कार्ड पर फोटो बदलकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी। किसान को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब लगी, जब वह अपनी जमीन पर लोन निकालने पहुंचा और पता चला कि जमीन पहले ही बिक चुकी है। इसके बाद किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज निकलवाए और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने जमीन बेचने और खरीदने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फोटो बदलकर तैयार किए फर्जी दस्तावेज महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि जितेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, भंवर सिंह और बहादुर सिंह ने अपनी लगभग 11 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि फरियादियों के आधार कार्ड पर आरोपियों ने अपने और साथियों के फोटो चस्पा कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेच दी। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कुमार पाठक निवासी काशीपुरा मुरार, शैलेंद्र सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा, रामवीर सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा, रवि आदिवासी निवासी महाराजपुरा, मनोज गुर्जर निवासी रिठौरा, रामवीर सिंह गुर्जर निवासी रिठौरा, हेमसिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा और हरेंद्र सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर में उप पंजीयक का नाम भी शामिल जमीन फर्जीबाड़े की एफआईआर में तत्कालीन उप पंजीयक मानवेंद्र सिंह भदौरिया का नाम भी शामिल किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि जमीन खरीदने वाले आरोपियों ने फरियादी के रिश्तेदारों, रोहित शाक्य निवासी सिंधिया नगर, विनोद गुर्जर और उप पंजीयक के साथ सांठगांठ कर जमीन की रजिस्ट्री करवाई। महीनों के काम चंद दिनों में निपटाए करोड़ों रुपए की जमीन के इस फर्जीवाड़े में चार चतुर कंपनी से जुड़े आरोपी भी शामिल बताए गए हैं। आरोपियों ने पहले किसान की जमीन का फर्जी मुख्तारनामा तैयार कराया, फिर रजिस्ट्री और नामांकन भी करा लिया। जिन प्रक्रियाओं में प्रशासनिक विभागों में महीनों लगते हैं, उन्हें आरोपियों ने चंद दिनों में पूरा कर लिया। इस मामले में सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि किसानों के आधार कार्ड पर अन्य लोगों की फोटो चस्पा कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है कि फर्जी दस्तावेज किसने और कैसे तैयार किए।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:05 pm

सर्दी-कोहरे के बीच युवाओं ने लिया दौड़ में भाग:मुरैना में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन; सैकड़ों युवक पहुंचे

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नगर निगम मुरैना के संयुक्त तत्वावधान में दौड़ का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मैराथन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर युवाशक्ति का परिचय दिया। नगर निगम मुरैना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह मैराथन दौड़ डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहीद संग्रहालय पर समाप्त हुई। नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। ठिठुरन भरी सर्दी में दिखा युवा जोशजिले में सर्द हवाओं के चलते तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। घना कोहरा और ठंड के बावजूद युवाओं के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। सैकड़ों युवा पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ में शामिल हुए और पूरे मार्ग पर उत्साह का माहौल बना रहा। अंकुश कंसाना रहे प्रथममैराथन दौड़ में अंकुश कंसाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मनोज तोमर द्वितीय और रवी त्यागी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। युवा समाज की दिशा तय करते हैंमहापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि युवा समाज की दिशा और दशा दोनों तय करते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की गई। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कड़ाके की ठंड में भी आयोजन को सफल बनाया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:04 pm

राजगढ़ में ड्रोन कैमरे में कैद हुए दो तेंदुए:गांव के पास पहाड़ी पर घूमते दिखे, रेंजर बोलीं- ग्रामीण वनक्षेत्र से दूर रहें

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के कोटरा इलाके में दो तेंदुए देखे गए हैं। तेंदुओं के ये दृश्य ड्रोन और मोबाइल कैमरे में कैद हुए, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। गांव के पास तेंदुओं की मौजूदगी से लोगों में सतर्कता बढ़ गई है। ड्रोन कैमरे में कैद हुए तेंदुए कोटरा निवासी मयंक राय ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5:30 बजे गांव के पास पहाड़ी पर दो तेंदुए दिखाई दिए। पहले ग्रामीणों ने तेंदुओं को आपस में लड़ते हुए मोबाइल में रिकॉर्ड किया। इसी दौरान मयंक अपने दोस्तों के साथ घर की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे। जब ड्रोन पहाड़ी की ओर गया, तो उसमें तेंदुए चलते और बैठते हुए साफ नजर आए। जंगल क्षेत्र है तेंदुओं का प्राकृतिक आवास नरसिंहगढ़ रेंजर मोनिका ठाकुर ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह इलाका कोटरा वन क्षेत्र की कोटरा बीट में आता है। जिस पहाड़ी पर तेंदुए दिखे, वह पूरी तरह जंगल क्षेत्र है और तेंदुए वहीं का प्राकृतिक हिस्सा हैं। रेंजर मोनिका ठाकुर ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे तेंदुओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और जंगल की ओर अनावश्यक न जाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल तेंदुए गांव या रिहायशी इलाके में नहीं आए हैं। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि अगर भविष्य में तेंदुए आबादी क्षेत्र की ओर आते हैं, तो तत्काल रेस्क्यू टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ड्रोन से वीडियो बनाने को लेकर रेंजर मोनिका ठाकुर ने कहा कि वन क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है, अगर किसी ने ड्रोन से वीडियो बनाए हैं तो कार्रवाई की जाएगी। देखें तस्वीर

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 1:03 pm

धनबाद रिंग रोड घोटाले में 17 गिरफ्तार:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की कार्रवाई, भू-अर्जन में मुआवजे के हेरफेर का मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद रिंग रोड घोटाले और भू-अर्जन में मुआवजे के हेरफेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के पांच जिलों में एक साथ छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धनबाद, रांची, दुमका, गिरिडीह और देवघर में एसीबी की 10 टीमों द्वारा की गई, जो गुरुवार रात से शुक्रवार की सुबह तक चली। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भू-राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारी और मुआवजा वितरण में संलिप्त बिचौलिये शामिल हैं। 34 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी यह मामला समाजसेवी रमेश राही की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उस समय भू-अर्जन घोटाले में कुल 34 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप है कि सरकारी भूमि अधिग्रहण के दौरान नियमों की अनदेखी करते हुए भूमि से संबंधित अभिलेखों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं। एसीबी सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। समाजसेवी रमेश रही ने इस मामले को वर्ष 2013 में ही उठाया था, जबकि इस प्रकरण में एफआईआर वर्ष 2016 में दर्ज की गई। रिंग रोड का निर्माण जनता की सुविधा के लिए किया गया था, लेकिन उसके लिए जिन जमीनों का अधिग्रहण हुआ, उनके बदले दी जाने वाली मुआवजा राशि में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। आपसी मिलीभगत से इस मुआवजा राशि की लूट की: रमेश राही रमेश राही ने कहा- भू-अर्जन अधिकारी, भू-अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत से इस मुआवजा राशि की लूट की। यह घोटाला लगभग 100-150 करोड़ रुपए से अधिक का है। उन्होंने कहा- आज इस मामले में हुई गिरफ्तारी के लिए मैं एसीबी का धन्यवाद करता हूं। साथ ही सरकार से यह मांग करता हूं कि इस घोटाले में शामिल सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाए, ताकि जिन गरीब लोगों की जमीन का मुआवजा इन लोगों ने हड़प लिया है, वह राशि उन्हें वापस मिल सके।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 12:58 pm

बलौदाबाजार में 4 लाख का गांजा जब्त:2 तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से कर रहे थे तस्करी, न्यायिक रिमांड पर जेल

बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। बया पुलिस चौकी और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को लगभग चार लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी स्कूटी का उपयोग कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री कर रहे थे। सूचना के आधार पर बया पुलिस चौकी और साइबर सेल की टीम ने 7 जनवरी की रात ग्राम बार इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में छिपाकर रखे गए अलग-अलग पैकेटों से कुल 7.938 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसका बाजार मूल्य लगभग 3,96,900 रुपए बताया गया है। स्कूटी और मोबाइल जब्त गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवन थाना क्षेत्र निवासी सूरज सेन उर्फ परसुराम (30) और फलेश साहू (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी और एक मोबाइल भी जब्त किया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल चौकी बया थाना राजादेवरी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी- पुलिस पुलिस ने बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब निर्माताओं और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साइबर सेल की मदद से तस्करों पर डिजिटल निगरानी भी बढ़ाई गई है, जिससे ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव हो पा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 12:57 pm