डिजिटल समाचार स्रोत

पचमढ़ी में ठंड से झील से उठती दिखी भाप:तापमान 4.8°, नर्मदापुरम में 10.2 डिग्री पहुंचा पारा; लोग अलाव का सहारा ले रहे

नर्मदापुरम में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हिमालय की ओर से उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है। दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटे में नर्मदापुरम का तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस गिर गया। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में सुबह मॉर्निंग वॉक पर कम लोग नजर आए। पचमढ़ी झील के पानी से भाप उठती दिखाई दी और पोलो ग्राउंड पार्क के सामने बादलों के बीच सूरज मद्धिम रोशनी में दिखा। फिलहाल घना कोहरा नहीं छाया है, लेकिन कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बनी हुई है। रात में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के बावजूद लोगों की दिनचर्या प्रभावित नहीं हुई। पुलिस और आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे युवा मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई लोग मॉर्निंग वॉक और ओपन जिम करते नजर आए। सुबह से मजदूर अपने काम पर जाने के लिए घर से निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। साल के अंतिम दिनों में ठंड का असर और अधिक देखा जा सकता है। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:41 am

फतेहाबाद में हनुमान मंदिर के CCTV तोड़े:ताला तोड़ने के लिए गैस कटर लाया चोर, चोरी में रहा नाकाम; फुटेज में कैद

फतेहाबाद जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव धांगड़ के नानकपुरा हनुमान मंदिर में शनिवार अलसुबह चोरी का प्रयास किया गया। चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। चोर गैस कटर लेकर मंदिर पहुंचा था। उसने मंदिर के बाहर लगा एक ताला तोड़ दिया, लेकिन अंदर का ताला नहीं टूट पाने के कारण चोरी नहीं हो पाई। पहले सीसीटीवी तोड़े, फिर ताला तोड़ामंदिर के पुजारी छोटेलाल ने बताया कि चोरी से पहले चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। कैमरे तोड़ने के बाद चोर ने ताले काटने का प्रयास किया, लेकिन अंदर का मजबूत ताला उसकी कोशिशों के आगे नहीं टूटा। सुबह पहुंचे पुजारी तो टूटे मिले तालेसुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे और सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त मिले। ग्रामीण बजरंग वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी डीवीआर से फुटेज देखी गई तो उसमें एक व्यक्ति मंदिर के बाहर चक्कर लगाता नजर आया। उसी व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बारे में पुलिस सूचना को दी गई है। लिखित शिकायत भी दी जाएगी। श्रद्धालुओं में रोषइस घटना के बाद मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष है। लोगों ने पुलिस से मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त तेज करने की मांग की है। संदेह है कि किसी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:39 am

डग्गामार बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत:हसनपुर में चीनी मिल से लौटते समय हादसा, परिजनों ने लगाया जाम; चालक भागा

अमरोहा जनपद के सैदनंगली थाना क्षेत्र में एक डग्गामार स्लीपर बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे उझारी के पास घने कोहरे के बीच हुई। मृतक की पहचान हरियाना गांव निवासी इब्राहिम पुत्र मुस्तकीम के रूप में हुई है। इब्राहिम काला खेड़ा चीनी मिल से गन्ना डालकर अपने घर लौट रहे थे। मैरिज हॉल के सामने तेज रफ्तार बस ने पीछे से उनके ट्रैक्टर-टिप्लर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दूर जा गिरा और इब्राहिम बस के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और उसमें सवार अन्य लोग अपना सामान लेकर मौके से फरार हो गए। मृतक इब्राहिम सारी रात बस के नीचे दबे रहे। सुबह तड़के रास्ते से गुजर रहे हरियाना गांव के एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर को पहचान कर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस के नीचे से इब्राहिम का शव निकाला और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। यह जाम करीब दो घंटे तक चला, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सैदनंगली थाना प्रभारी विकास शेरावत और उझारी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने और परिजनों के राजी होने के बाद जाम खोला गया। मृतक इब्राहिम अपने पीछे पत्नी रेशमा, बेटे अल्तमस, अनस, अर्स और बेटियां जकिया, रजिया को छोड़ गए हैं। थाना अध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने डग्गामार बस को भी कब्जे में ले लिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बस चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:39 am

रायपुर में मैग्नेटो-मॉल में तोड़फोड़....बजरंग-दल के दर्जनभर कार्यकर्ता हिरासत में:30-40 लड़के लाठी डंडे लेकर घुसे थे, आज सिविल लाइन थाने का होगा घेराव

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में छत्तीसगढ़ बैंड के दौरान जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा की धारा में FIR दर्ज की है। इस मामले में शुक्रवार देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच ने करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस की तरफ से हिरासत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे। बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताया है। उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी के विरोध में हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे। आज के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर रायपुर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। सिविल लाइन थाने में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया जा रहा है। मार्केटिंग हेड बोली-ID कार्ड देखकर कास्ट पूछा छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए थे। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले लाखों का नुकसान मार्केटिंग हेड के मुताबिक, वो लोग अग्रेसिव थे, डर था कहीं किसी को मार ना दे। यहां मौजूद कई स्टाफ रोने भी लगे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले काफी चीजें डैमेज हो गई थीं। सब से कास्ट पूछ रहे थे। लग रहा था कि मार ही देंगे। इस तोड़फोड़ में मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान से ज्यादा डर का माहौल बना। ऐसा लग रहा था कि हालात और बिगड़ सकते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई चीजें तोड़ी जा चुकी थीं। CCTV में कैद हुई घटना, 40 लोगों पर केस दर्ज मैग्नेटो मॉल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसते हैं और हंगामा करते हैं। तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर भी की गुंडागर्दी इससे पहले बंद के दौरान रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को लाठी से पीटा था। एक कार्यकर्ता कर्मचारी को मारते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया। अंबुजा मॉल खाली कराया गया मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ की घटना के बाद विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल खाली कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में लोगों को बाहर निकाला गया। शाम के समय आने वाले लोगों को वापस लौटा दिया गया। किसी भी तरह की स्थिति से पहले ही मॉल के बाहर डंडे लेकर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे। ............................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बंद...रायपुर में मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़: बजरंग दल कार्यकर्ता ने ब्लिंकिट-कर्मी को पीटा, कांकेर में महिला का घर तोड़ा, लाठी-डंडे लेकर निकले हिंदू संगठन कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेशभर में बंद का असर दिखा। रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में स्कूल, दुकानें और कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान सुबह से बंद हैं। वहीं MCB जिले में बंद बेअसर रहा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:38 am

शाजापुर में पारा 5.7 डिग्री पर पहुंचा:सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज, कोहरे से विजिबिलिटी कम रही

शाजापुर में साल के अंतिम दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार रात शाजापुर जिले में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे निचला स्तर रहा। शनिवार सुबह से ही सर्द हवाओं और ठिठुरन ने जनजीवन को प्रभावित किया। कई क्षेत्रों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह के समय लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हुई। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया, लेकिन सर्द हवाओं के कारण यह भी प्रभावी नहीं रहा। सुबह करीब 9 बजे धूप निकलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में लगभग चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह का सर्द मौसम बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:36 am

अमरोहा में सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार किसान की मौत:सैद नगली थाना क्षेत्र में बस ने मारी टक्कर, परिजनों ने मार्ग पर लगाया जाम

अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गई। डग्गामार स्लीपर बस की टक्कर से यह हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी 45 वर्षीय इब्राहिम पुत्र मुस्तकीम काला खेड़ा चीनी मिल से गन्ना डालकर अपने घर लौट रहे थे। उझारी के नजदीक एक मैरिज हॉल के सामने एक तेज रफ्तार डग्गामार स्लीपर बस ने उनके ट्रैक्टर-टिप्लर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दूर जा गिरा और इब्राहिम बस के नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और उसमें सवार अन्य लोग अपना सामान लेकर मौके से फरार हो गए। मृतक का शव पूरी रात बस के नीचे ही दबा रहा। सुबह रास्ते से गुजर रहे हरियाना निवासी एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर को पहचान कर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बस के नीचे से इब्राहिम का शव निकालकर सड़क पर रखा और रोड जाम कर दिया। सैद नगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस के समझाने पर परिजनों ने लगभग दो घंटे बाद जाम खोला। मृतक इब्राहिम अपने पीछे पत्नी रेशमा, बेटे अल्तमस, अनस, अर्स और बेटियां जकिया, रजिया को छोड़ गए हैं। पुलिस फिलहाल बस चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:36 am

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट बंद:आईसीयू-डिलेवरी वार्ड तक पहुंचने में दिक्कत, कर्मचारी गाड़ियां भी खड़ी करते हैं

कुशीनगर के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। यहां कई इमारतों में लिफ्ट खराब हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त, कर्मचारी निर्धारित पार्किंग स्थलों के बजाय अपनी गाड़ियां इमारतों के भीतर खड़ी कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल के एमसीएच विंग की लिफ्ट कई वर्षों से बंद है। इसका असर आईसीयू और डिलेवरी वार्ड के गंभीर मरीजों पर पड़ रहा है, जो चौथी मंजिल पर स्थित हैं। मरीजों को स्ट्रेचर पर इन वार्डों तक पहुंचाने में परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। अस्पताल परिसर में कर्मचारी अक्सर लिफ्ट के सामने और सीढ़ियों के नीचे अपनी दोपहिया गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे मरीजों और स्ट्रेचर को ले जाने में बाधा आती है। जिला अस्पताल की पुरानी इमारत में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। दैनिक भास्कर ने कुछ समय पहले एल2 वार्ड की लिफ्ट के शुरू न होने का मुद्दा उठाया था। उस समय सीएमएस ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए जल्द संचालन का आश्वासन दिया था। हालांकि, अब तक लिफ्ट का सही से संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिम्मेदार अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे प्रबंधन के दावों पर सवाल खड़े होते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:35 am

चित्तौड़गढ़ में एक ही रात में पारा 2 डिग्री गिरा:ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, मौसम विभाग के अनुसार - और बढ़ेगी ठंड

चित्तौड़गढ़ जिले में मौसम अब धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है और इसका असर खास तौर पर रात के तापमान में साफ दिखाई देने लगा है। शुक्रवार रात से ही शहर और आसपास के इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। एक ही रात में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो आमजन के लिए बदलाव का संकेत है। गुरुवार रात जहां तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार रात यह गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। ठंडी हवाओं और घटते पारे से बढ़ी लोगों की परेशानी शहर में चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है। सुबह के समय हल्की धुंध और सर्द हवा के कारण लोग जल्दी बाहर निकलने से बचते नजर आए। खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह टहलने निकलने वाले लोग अब गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। शाम ढलते ही ठंडी हवाओं की वजह से बाजारों में भी रौनक थोड़ी कम हो जाती है। कई लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मौसम के इस बदलते मिजाज ने आम दिनचर्या पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। दिन में धूप रही लेकिन ठंडक का असर बना रहा हालांकि दिन के समय धूप निकल रही है और दोपहर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते धूप की गर्माहट ज्यादा तेज महसूस नहीं हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा। इसके बावजूद हवा में मौजूद ठंडक के कारण मौसम ठंडा ही बना रहा और दिन-रात के तापमान में अंतर साफ दिखाई दिया। न्यूनतम तापमान में आई क़तीब दो डिग्री की कमी अगर बीते दो दिनों के तापमान पर नजर डालें तो मौसम में उतार-चढ़ाव साफ समझ में आता है। गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 27.2 डिग्री हो गया, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे साफ है कि दिन के मुकाबले रातें तेजी से ठंडी हो रही हैं। मौसम विभाग भी इस बदलाव को सर्दी के बढ़ते असर के रूप में देख रहा है। दिसंबर-जनवरी में बढ़ सकती है ठंड मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में धीरे-धीरे और गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिसंबर के आखिरी दिनों में और जनवरी के महीने में ठंड का असर ज्यादा तेज रहने का अनुमान है। रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ेगी, जबकि दिन में भी ठंडक बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बदलते मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा असर दिखा सकती है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:34 am

संभल में पिकअप-ट्रक की भिड़ंत, पिकअप चालक-भैंस की मौत:घने कोहरे के कारण हादसा, दो किशोर घायल, तीन भैंसें भी जख्मी

संभल के हसनपुर-गंवा रोड पर घने कोहरे के कारण एक पिकअप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। दो किशोर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य भैंसें भी जख्मी हुई हैं। उक्त सड़क हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिरसा के पास हुआ। घना कोहरा होने के बावजूद दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। अचानक सामने आने पर चालकों को कुछ दिखाई नहीं दिया और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और भैंसों से लदी पिकअप सड़क पर पलट गई। टक्कर के बाद पिकअप चालक 45 मिनट तक वाहन के केबिन में फंसा रहा। ग्रामीणों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। पिकअप में सवार दो अन्य लोग, राकिब (16) और साद (15), घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक पिकअप चालक की पहचान मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी 32 वर्षीय सलमान पुत्र नबील अहमद के रूप में हुई है। घायल किशोर भी मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के निवासी हैं। पिकअप का नंबर UP15JT1435 और ट्रक का नंबर UP21AL5687 है। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:34 am

अनूपपुर में बेटे का हत्यारा पिता गिरफ्तार:रोजाना धान चुराने को लेकर हुआ था विवाद; कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या

अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी क्षेत्र में एक पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार को हुई थी। फुनगा चौकी पुलिस को गुरुवार को फोन पर सूचना मिली कि ग्राम मोहरी, देवान टोला में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने राजबहोर सिंह (39), निवासी देवान टोला मोहरी, का शव उसके घर की परछी में मृत अवस्था में पाया था। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया मृतक की पत्नी विमला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह काम पर जाने के लिए टिफिन तैयार कर रही थी, जबकि उसका पति कमरे से धान निकाल रहा था। इसी दौरान ससुर अमेर सिंह ने धान निकालने से मना किया। मृतक ने अपनी मजदूरी से कमाए धान पर अपना अधिकार बताया, जिससे आरोपी ससुर नाराज हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ससुर ने पास रखी टांगिया (कुल्हाड़ी) से राजबहोर सिंह के कनपटी पर वार कर दिया था। बेटे के गिरने के बाद भी आरोपी ने लगातार 4-5 बार टांगिया से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर भी पढ़े... अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवरी के मौहरी देवान टोला में एक पिता ने अपने बेटा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने अपने बेटे राजबहोर सिंह की हत्या की है। बताया गया है कि बेटा कथित तौर पर रोजाना धान की चोरी करता था। पिता अमेरा सिंह ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन बेटा अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। पढ़े पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:34 am

गाजीपुर तिहरे हत्याकांड में तीसरा युवक लापता:48 घंटे बाद भी आरोपी फरार, दो शव बरामद; पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में अब तक दो युवकों के शव गांव की पोखरी से बरामद किए जा चुके हैं, जिनका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार हो चुका है। वहीं तीसरा युवक अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार पोखरी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मृतक युवक विकी, सौरभ और अंकित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। घर लौटते समय कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि तीनों की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार शवों को पोखरी में फेंक दिया गया था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। पुलिस की लापरवाही पर सवाल इस हत्याकांड से पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था, जिसके चलते गहमर थाने में मुकदमा दर्ज था। उस समय थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा थे। घटना के बाद वाराणसी रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण मौके पर पहुंचे और जांच के बाद वर्तमान गहमर थाना अध्यक्ष समेत तत्कालीन थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने गहन जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं और आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बिहार से सटे होने के कारण बक्सर जिले समेत यूपी-बिहार सीमा के इलाकों में भी दबिश दी जा रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि दोषियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। परिजन का बयान मृतक सौरभ सिंह के चाचा वीरभान सिंह ने बताया कि सौरभ शराब के साथ पार्टी में गया था। लौटते समय उसे और उसके साथियों को रोककर बेरहमी से मारा गया। इस घटना में 12 से 15 लोग शामिल थे, जिनमें से 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सौरभ की हत्या कुर्ता से गला घोंटकर की गई और शव पोखरी में फेंक दिया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:33 am

शाजापुर में नववर्ष पर पुलिस का चेकिंग अभियान:सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने वालों को दिया गुलाब

शाजापुर जिले में नववर्ष के मद्देनजर शुक्रवार रात से पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस और संबंधित थाना पुलिस की टीमें सड़कों पर मुस्तैद हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस हेलमेट, सीट बेल्ट और ड्रंक एंड ड्राइव जैसे नियमों को लेकर सख्ती बरत रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है। एक विशेष पहल के तहत, नियमों का सही तरीके से पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर प्रोत्साहित भी किया गया। यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला ने बताया कि यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नववर्ष का जश्न सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ मनाएं तथा यातायात नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:32 am

शादी के बाद दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट:छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप,आधी रात घर से निकालने, मां के साथ मारपीट और गहने छीनने का भी आरोप

करनाल के काछवा गांव से दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके साथ न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी अत्याचार किया गया। शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के एक महीने बाद बदला व्यवहारगांव काछवा निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी छह अप्रैल को गांव काछवा निवासी वासु के साथ हुई थी। शादी के बाद करीब एक महीने तक उसे ठीक से रखा गया, लेकिन इसके बाद पति वासु, सास परमिला, ससुर राजेन्द्र और देवर वन्शु ने दहेज को लेकर ताने देने और मारपीट करना शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष का कहना था कि मायके वालों ने दहेज में न तो बाइक दी और न ही पैसे। आधी रात घर से निकालने और जान से मारने की धमकीपीड़िता के अनुसार उसे कई बार आधी रात को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे। महिला ने बताया कि वह डर और मानसिक तनाव के साए में रहने को मजबूर थी, लेकिन फिर भी अपने वैवाहिक रिश्ते को बचाने का प्रयास करती रही। देवर पर छेड़छाड़ का आरोपशिकायत में पीड़िता ने देवर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि जब उसने इस बारे में अपने पति वासु को बताया तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पति ने उसे घर छोड़ने को कहा और यह भी कहा कि वह अपनी बिरादरी में दूसरी शादी कर लेगा। मारपीट कर घर से निकाला, मां के साथ भी बदसलूकीपीड़िता के अनुसार रात करीब आठ बजे ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि उस पर पैसों का झूठा इलजाम भी लगाया गया। जब उसकी मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो ससुराल वालों ने उसके साथ भी मारपीट की और पीड़िता के सारे गहने छीन लिए। जान का खतरा होने की बात कहीपीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार को ससुराल पक्ष से जान का खतरा है। लगातार धमकियों और मारपीट के कारण वह बेहद डरी हुई है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे न्याय मिल सके। पुलिस ने दर्ज किया केससदर थाना करनाल में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव काछवा निवासी वासु, सास परमिला, ससुर राजेन्द्र और देवर वन्शु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:32 am

हरियाणा विधानसभा स्पीकर आज कुरुक्षेत्र:भद्रकाली मंदिर में पूजा करेंगे हरविंद्र कल्याण, नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम में हवन में डालेंगे आहुति

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण आज शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। यहां वे हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। स्पीकर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। मंदिर में नववर्ष के अभिनंदन और सेवा संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में बजे हवन-यज्ञ होगा। वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दी जाएंगी। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा। सेवा संकल्प परंपरा का हिस्सा पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि सेवा संकल्प मंदिर की परंपरा का हिस्सा है। यह समाजसेवा के संकल्प पर केंद्रित है। साथ ही ये साल का आखिरी शनिवार है। सेवा संकल्प को नववर्ष अभिनंदन के साथ जोड़ा गया है ताकि नए साल की शुरुआत सेवा भाव से हो। मंदिर का महत्व कुरुक्षेत्र के झांसा रोड पर स्थित श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। पौराणिक कथा के अनुसार, यहां मां सती का एंकल (टखना) गिरा था। महाभारत के युद्ध से पहले पांडवों ने मां से आशीर्वाद लिया था। इसी स्थान पर भगवान श्री कृष्ण और दाऊ बलराम का मुंडन हुआ था। मां भद्रकाली यदुवंश की कुलदेवी हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:31 am

तौकीर पर दर्ज 10 मुकदमों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल:तौकीर रजा पर 26 सितंबर को बरेली में दंगा कराने का आरोप, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ अब तक 10 मुकदमों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। बरेली की कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी कैंट और किला थाने में यह मुकदमे दर्ज कराए गए थे। तौकीर रजा पर आरोप है कि उन्होंने 26 सितंबर को प्रोटेस्ट की आड़ में बरेली में दंगा करने की साजिश रची थी और इस दौरान सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने तौकीर रजा समेत 100 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक-एक करके सभी मुकदमों में लगातार चार्जशीट दाखिल की जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अब तक 10 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और सभी मुकदमों में तौकीर रजा और उनकी पार्टी के सदस्यों को नामजद किया गया है। इसके साथ ही दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल होना रह गई है। उन्होंने बताया बरेली में हुई हिंसा में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें करीब 3000 अज्ञात को उपद्रवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। अब विस्तार से जाने सभी 10 मुकदमों के बारे में पहला मुकदमा, FIR नंबर: 0489, थाना कोतवाली बरेली में 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद शहर कोतवाली में पहला मुकदमा 26 सितंबर को रात 9:07 पर दर्ज किया गया था। कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा उनकी पार्टी के नेता नदीम खान, फुजैल, फरमान रियाज, सरफराज, रिहान, तोहिद, मोहम्मद सरफराज, मुस्तकीम, मुनिफुद्दीन, जफरुद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मोहम्मद शरीफ, इमाम कौनेन रजा, इमाम मुशर्रफ शेख, शमशेर रजा, अजीम अहमद, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद साजिद, राहिल, समीर, मोहम्मद जीशान, फैसल, नदीम सकलैनी पार्षद काकर टोला और करीब 1700 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने इन सभी के ऊपर बीएनएस की धारा 109/1, 109/2, 118/2, 121/1, 189/5, 191/2, 191/3, 195/1, 196/1, 196/2, 223, 310/2, 324/5, 324/6, 61/2, 62, 7, 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुसलमानों को अपनी ताकत पुलिस वालो की हत्या करके दिखानी है इंस्पेक्टर अमित पांडेय की ओर से दर्ज मुकदमे में लिखाया गया है कि आईएमसी के नदीम समेत 20-25 सफेदपोश नेताओं ने भीड़ को तेजी से उकसाना शुरू कर दिया। जोर-जोर से कहने लगे कि यह हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करेंगे, तो क्या हम खड़े होकर तमाशा देखेंगे। हमारे मुस्लिम भाइयों पर झूठे मुकदमे लिखवाएंगे तो क्या हम चुप रहेंगे। हमारे लड़कों को जेल में डाल रहे हैं इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतना सुनते ही भीड़ ने सरकार विरोधी नारों के साथ गुस्ताखी नबी की एक सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा की उन्मादी और सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे लगाने शुरू कर दिए। भीड़ को उकसाने वाले लोगों ने कहा इस्लामिया कॉलेज का ग्राउंड भर दो। तब भीड़ ने उत्तेजित होकर उकसाने वाले नेताओं की बात मानते हुए एक राय से होकर भीड़ में मौजूद सभी लोग यह कहते हुए की आज अपना मकसद पूरा करेंगे। हजरत मौलाना तौकीर रजा साहब ने यह कहा था कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे इसमें हमें पुलिस वालों की हत्या भी करनी पड़े और मुसलमानों की ताकत दिखानी है। भीड़ ने पेट्रोल बम फेंके, पुलिस वालो पर फायरिंग की 26 सितंबर को खलील तिराहे पर आई भीड़ को पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ ने अधिकारियों की एक भी बात नहीं सुनी। भीड़ ने वहां लगे बैरियर को तोड़ दिया। उत्तेजित भीड़ ने पुलिस कर्मियों से डंडे छीन लिए। पुलिस की वर्दी पर लगी वैज तोड़ दिए। भीड़ की तरफ से पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहों से फायर किया जाने लगा। भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस बल पर धारदार हथियारों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। कांच की बोतलों से पेट्रोल बम भी हम पुलिस वालों पर फेंके।उत्तेजित व सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले नारे लगाते हुए ईद-पत्थर, जूते-चप्पल फेंकने लगे। उत्तेजित भीड़ द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ पत्थरबाजी से पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें लगी। पुलिसकर्मी घायल होने लगे। आसपास खड़ी आम जनता की गाड़ियों के शीशे टूट गए। गाड़ियां क्षत्रिग्रस्त हो गई। भीड़ ने जीजीआईसी ऑडिटोरियम की बिल्डिंग के शीशे तोड़ दिए और बाउंड्रीवॉल गिराने का प्रयास करने लगे। मुख्य दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुर्सी और अन्य सामान लूट लिया। वह एसपी सिटी मानुष पारीक के हमराह की एंटी राइट गन और वायरलेस सेट लूट कर ले गए। इस घटना से जनता में भगदड़ मच गई और लोग जूते चप्पल छोड़कर भागने लगे। लोगों ने घरों की खिड़की दरवाजे बंद के कर लिए। इस घटना के कारण बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे। हर तरफ आपाधापी मच गई। पूरा बाजार बंद हो गया। इसके बाद पुलिस ने टियर गैस से फायर किए और पुलिस द्वारा उत्तेजित भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। जिस पर भीड़ रोड से तितर बितर होकर गलियों में घुस गई और मकान की छत पर चढ़ गई। वहां से फिर से पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। दूसरा मुकदमा, FIR नंबर: 0490, थाना कोतवाली ये मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी कोमल ने तौकीर रजा और नदीम को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में लिखाया गया है कि नौमहला मस्जिद पर करीब 150 लोगों ने इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश की। जब पुलिस ने जाने से रोका तो पुलिस पर पथराव कर दिया। जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और लाठीचार्ज किया। तीसरा मुकदमा, FIR नंबर: 0491, थाना कोतवाली ये मुकदमा भी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम् कुमार ने तौकीर रजा और नदीम को नामजद करते हुए 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि जिला पंचायत परिषद पर करीब 150 लोगों की भीड़ इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोका तो भीड़ नारेबाजी करने लगे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। चौथा मुकदमा, FIR नंबर: 0492, थाना कोतवाली ये मुकदमा कोतवाली थाने में कुतुबखाना चौकी प्रभारी राजीव कुमार शर्मा की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें तौकीर रज़ा समेत 15 लोगों को नामजद करते हुए 450 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 500 लोगों ने कुमार टॉकीज पर से इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो पथराव कर दिया। पांचवा मुकदमा, FIR नंबर: 0493, थाना कोतवाली ये मुकदमा मठ चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया। इसमें तौकीर रजा समेत 3 नामजद और 125 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नावेल्टी चौराहे पर कोतवाली के सामने 125 लोगों की भीड़ मौजूद थी। भीड़ नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने रोका तो पथराव और फायरिंग कर दी। छठा मुकदमा, FIR नंबर: 1145, थाना बारादरी बारादरी थाने के उप निरीक्षक अखिलेश उपाध्याय की ओर से उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे में तौकीर रजा, आइएमसी पार्षद अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी, तहमीन, वसीम, अजीम, नदीम, अदनान, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नबी, कलीम खान, मोबिन, नयाब उर्फ निम्मा, बबलू खान, दाऊद खान, अमन, अजमल रफी, फैजान, समनान, सम्मू खान समेत 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सैलानी मार्केट की तरफ लगभग 200 लोग नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रहे है। जब पुलिस ने रोका तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पुलिस की वर्दी फाड़ दी। सातवां मुकदमा, FIR नंबर: 1146, थाना बारादरी ये मुकदमा बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय की ओर से दर्ज कराया गया। जिसमें तौकीर रजा समेत 28 नामजद और 250 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर में लिखाया गया है कि करीब 250 लोग आजाद इंटर कालेज की ओर से श्यामगंज चौराहे की तरफ आ गए और वहां से इस्लामिया ग्राउंड जाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने रोका तो पुलिस पर फायरिंग की और पथराव किया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आठवां मुकदमा, FIR नंबर: 0388, थाना प्रेमनगर थाना प्रेमनगर में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की ओर से तौकीर रजा, अल्तमस, लक्की शाह उर्फ जुनैद, मुनीर इदरीशी, राशिद, मोहसिन समेत 24 नामजद और 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नीम की मठिया के पास करीब 200 लोग मौजूद थे। जो इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रहे थे। तभी पुलिस ने सभी को रोक दिया। और पुलिस वालो के साथ धक्कामुक्की की और वर्दी फाड़ दी। नवां मुकदमा, FIR नंबर: 0528, थाना कैंट कैंट थाने में उप निरीक्षक रोहित तोमर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें 8 नामजद और 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर में लिखाया गया है कि कठपुला पुल के पास करीब 60 लोग इस्लामिया ग्राउंड की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे। पुलिस वालो के साथ धक्का मुक्की की और उनकी वर्दी फाड़ दी। दसवां मुकदमा, FIR नंबर: 0401, थाना किला ये मुकदमा थाना किला में दरोगा की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें 3 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि भीड़ इस्लामिया ग्राउंड जाने की तैयारी कर रही थी जब पुलिस ने रोका तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:27 am

नारनौल में पूर्व महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज:नहीं जमा करा पाई थी बकाया भू राजस्व, DC की शिकायत पर BDPO ने कराया

हरियाणा के नारनौल में ग्राम पंचायत दुलोठ जाट की पूर्व सरपंच के खिलाफ बकाया भू-राजस्व की वसूली न होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) सिहमा की शिकायत पर थाना अटेली में की गई है। पूर्व सरपंच पर 11 लाख 64 हजार 98 रुपए का बकाया बताया गया है। गांव दुलोठ जाट की पूर्व सरपंच अंजूबाला पर बीडीपीओ ने मामला दर्ज कराया है। उपायुक्त महेंद्रगढ़ के कार्यालय से 9 दिसंबर 2025 को जारी पत्र के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इससे पहले 8 सितंबर को उपायुक्त के आदेश पर पूरा मामला तहसीलदार अटेली को सौंपा गया था। नहीं हुई पेश तहसीलदार कार्यालय की ओर से पूर्व सरपंच को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने और कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, लेकिन न तो वह पेश हुई और न ही राशि जमा करवाई। कोई संपत्ति नहीं मिली इसके बाद नियमानुसार उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच करवाई गई। फील्ड कानूनगो द्वारा 4 नवंबर को भेजी गई रिपोर्ट में सामने आया कि पूर्व सरपंच अंजूबाला के नाम राजस्व रिकॉर्ड में कोई भी जमीन या संपत्ति दर्ज नहीं है। ऐसे में भू-राजस्व के तहत बकाया राशि की वसूली संभव नहीं पाई गई। डीसी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई जांच रिपोर्ट और उपायुक्त कार्यालय के निर्देशों की पालना में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिहमा ने थाना अटेली को पत्र भेजकर पूर्व सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:27 am

महिला के पेट में छूटा आधा मीटर कपड़ा:डेढ़ साल बाद दूसरे ऑपरेशन में पता चला, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित बैक्सन अस्पताल में एक महिला के डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला के पेट में लगभग आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया, जिसके कारण उसे करीब डेढ़ साल तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा। दूसरे अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन के दौरान यह कपड़ा निकाला गया। पीड़िता को न्याय न मिलने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जिसके आदेश पर अब छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डेल्टा 1 निवासी पीड़िता अंशुल वर्मा ने बताया कि उन्हें 14 नवंबर 2023 को बैक्सन अस्पताल, तुगलपुर में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डॉ. अंजना अग्रवाल ने उनका ऑपरेशन किया। आरोप है कि इसी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया। 16 नवंबर 2023 को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। उनके पेट में तेज दर्द रहने लगा, जो समय के साथ बढ़ता गया। इसके बाद उन्होंने ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन दर्द की असली वजह सामने नहीं आ सकी। ऑपरेशन वाली जगह पर एक गांठ जैसी संरचना बनी हुई थी। आखिरकार, 22 मार्च 2025 को तेज बुखार और असहनीय दर्द के चलते पीड़िता एक अन्य अस्पताल पहुंचीं। वहां 22 अप्रैल 2025 को डॉ. संचिता विश्वास ने उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम उस समय हैरान रह गई, जब महिला के पेट से लगभग आधा मीटर कपड़ा निकला। पीड़िता का आरोप है कि पहले ऑपरेशन के दौरान डॉ. अंजना अग्रवाल के पति डॉ. मनीष गोयल भी मौजूद थे। कपड़ा निकलते ही मामले को दबाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं। अगले दिन पीड़िता के पति ने गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ से लिखित शिकायत की। जांच अधिकारी नियुक्त किए गए, लेकिन आरोप है कि जानबूझकर जांच को लटकाया गया और कपड़े की एफएसएल जांच भी नहीं कराई गई। पीड़िता का कहना है कि उन्हें और उनके पति को धमकाया गया और राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर चुप रहने को कहा गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:26 am

गाजीपुर में पुलिस ने हत्यारोपी के पैर में मारी गोली:मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त घायल, तमंचा और खोखा कारतूस बरामद

जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। गहमर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें हत्या के मामले में वांछित अपराधी ओम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और सेवराई चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली कि हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त ओम सिंह क्षेत्र के मठिया घाट के पास मौजूद है और कहीं दूर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मठिया घाट की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपी ने हड़बड़ाहट में उन पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई पुलिस टीम ने आरोपी को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी त्वरित कदम उठाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी के दौरान एक गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त को हिरासत में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भदौरा भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गहमर पट्टी खेलूराय निवासी ओम सिंह (19 वर्ष), पुत्र सुनील सिंह के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ओम सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और गहमर थाने में उसके खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इस सफल अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने किया, जिसमें सेवराई चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने मुठभेड़ और अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में संबंधित धाराओं में नया अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गाजीपुर पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:24 am

मुरैना में डंपर ने बस को पीछे से टक्कर मारी:बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे वाहन से टकराई, 5 सवारी घायल; ड्राइवर फरार

मुरैना में नेशनल हाइव 44 के सेल्टिक्स बैरियर के पास शनिवार सुबह एक डंपर ने यात्री बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस में बैठे 5 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सत्यम स्लीपर यात्री बस धौलपुर की तरफ से आ रही थी, जिसे तेज रफ्तार डंपर (RJ11-GE-4025) ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। सभी सवारी सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हाइवे पर जाम न लगे इसलिए क्रेन से बस हटाने की कार्यवाही की जा रही है। डंफर जब्त, ड्राइवर फरार सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने बताया कि डंफर चालक ने लापरवाही से बस को पीछे से टक्कर मारी और मौके से डंफर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी सवारी सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:24 am

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, 300 बीघा फसलें जलमग्न:बागपत में किसानों ने की मुआवजे की मांग, अधिकारी रख रहे नजर

बागपत में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में 300 बीघा से अधिक खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है। थाना चांदीनगर क्षेत्र के हरसिया और चमरावल गांवों के खेतों में हिंडन नदी का पानी घुस गया है। इन खेतों में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे गेहूं, आलू और सरसों सहित कई फसलें पूरी तरह खराब होने की कगार पर हैं। किसानों का कहना है कि जलस्तर अभी कम नहीं हो रहा है, जिससे फसलों को बचाने की कोई संभावना नहीं बची है। किसानों ने बताया कि वे इस स्थिति से काफी परेशान हैं और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। उनका यह भी कहना है कि पिछले कई वर्षों से हिंडन नदी के पानी से फसलें प्रभावित होती रही हैं, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाता। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर उचित मुआवजा दिलाने की अपील की है। अधिकारी भी इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया गया है कि संबंधित अधिकारी जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे और फसलों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा ने कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का समय पर मुआवजा दिलाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से ऐसे बंदोबस्त करने की भी मांग की, जिससे भविष्य में किसानों की फसलों को इस तरह की बाढ़ से बचाया जा सके।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:24 am

कल गोरखपुर आएंगे सीएम योगी:विरासत गलियारे का निरीक्षण करेंगे; जरूरतमंदों में बांटेंगे कंबल

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वह ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित करेंगे। इसके साथ ही विकास योजनाओं के निर्माण की प्रगति जानने के लिए वहां का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम एनसीसी एकेडमी एवं विरासत गलियारा का निरीक्षण करने जाएंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।सीएम कल दोपहर बाद 3 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। वह खोराबार क्षेत्र में स्थित तालकंदला में निर्माणाधीन एनसीसी एकेडमी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ट्रांसपोर्टनगर स्थित रैन बसेरा परिसर में असहायों, जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे। वहां से सीएम पांडेयहाता पहुंचेंगे। पांडेयहाता से धर्मशाला तक लगभग 3.5 किलोमीटर तक विरासत गलियारा का निरीक्षण करेंगे। सीएम कार्य की प्रगति देखेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल होंगे। सीएम गोरखपुर शहर से विधायक हैं और यह इसी विधानसभा क्षेत्र की खेल स्पर्धा है। तैयारियों में जुटा प्रशासनमुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जहां सीएम का कार्यक्रम है, उन स्थानों का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। एनसीसी एकेडमी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए थे और शिलान्यास भी किया है। यह पूर्वांचल के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देगा और इसमें प्रशासनिक भवन, छात्रावास, शूटिंग रेंज जैसी सुविधाएं होंगी, हालांकि शुरुआत में भूमि आवंटन और सीमांकन में कुछ त्रुटियां सामने आई थीं, जिन्हें ठीक कर लिया गया है और कार्य प्रगति पर है। इससे पूर्वांचल के युवाओं के लिए फौज में जाने के अवसर बढ़ेंगे। इसके निर्माण पर 47.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एनसीसी एकेडमी में होंगी ये सुविधाएं एनसीसी एकेडमी का निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम, यूनिट-42, गोरखपुर द्वारा कराया जा रहा है। एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता के बालक छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता के बालिका छात्रावास, डायनिंग हाल, टायलेट ब्लाक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टीएक्टिविटिज एरिया, 50 मीटर के आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस पथ, फुटबाल फील्ड, आप्टिकल कोर्स एवं पुशप बीम आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा 7.17 करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी के निर्माण, सभी किनारों पर संतरी पोस्ट, गार्ड रूम, हाईमास्ट फ्लड लाइट के कार्य कराए जाएंगे। एकता और अनुशासन आदर्श वाक्य वाले एनसीसी ग्रुप गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं। इससे जुड़े विश्वविद्यालयों, स्कूलों और कालेजों के कैडेटों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रति वर्ष औसतन 25 से 30 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, थल सेना शिविर, इंटर ग्रुप कम्पटीशन, गणत्रंत दिवस परेड की तैयारी और गणेश वासुदेव मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही अनेक सामाजिक गतिविधियां भी इस ग्रुप की तरफ से आयोजित की जाती हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:23 am

श्योपुर के सोइंकला में गांधी प्रतिमा तोड़ी गई:ग्रामीण नाराज, सरपंच ने नई 4 फीट प्रतिमा लगाने की घोषणा

श्योपुर जिले के सोइंकला गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। यह घटना बीती रात सोइंकला बस स्टैंड स्थित गांधी पार्क में हुई। सुबह प्रतिमा टूटी हुई मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और वे मौके पर जमा हो गए। ग्राम सरपंच हरिसिंह रावत ने इस घटना को जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क में शाम और रात के समय कुछ शराबी असामाजिक तत्व जमा होते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं। सरपंच के अनुसार, इस संबंध में पहले भी पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से ऐसे तत्वों के हौसले बढ़े और उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा को तोड़ना न सिर्फ गांव बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम है। सूचना मिलने पर एसडीओपी राजीव गुप्ता और थाना प्रभारी शशि तोमर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, सरपंच हरिसिंह रावत ने घोषणा की है कि गांधी पार्क में अब चार फीट ऊंची नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि गांव में गांधी जी के आदर्शों का संदेश मजबूती से दिया जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से पार्क की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित गश्त की भी मांग की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:23 am

ढाबे पर पंखे से लटका मिला युवक का शव:बरेली में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, जांच जारी

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर कला स्थित महाकाल ढाबे में शनिवार की रात करीब एक बजे एक व्यक्ति का शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान 52 वर्षीय ट्रक ड्राइवर बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है। अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह पुत्र गुलजार, जो ग्राम सुल्तानपुर, थाना काहनूवान, जिला गुरदासपुर, पंजाब के निवासी थे, पिछले लगभग 20 दिनों से अपने पुत्र अर्शदीप के साथ महाकाल ढाबे पर रह रहे थे। पुलिस के अनुसार बलजिंदर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर फील्ड यूनिट को आवश्यक कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया गया है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:22 am

आजमगढ़ में दिन में ही छाया अंधेरा:कोहरे के कारण लाइट जला कर चल रही है गाड़ियां, जिला प्रशासन ने दिए पर्याप्त अलाव जलाने के निर्देश

आजमगढ़ मे कोहरे का कहर लगातार जारी है। शनिवार को दिन में भी जिले में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में घने कोहरे के कारण दिन में चलने वाली गाड़ियां लाइट जला कर चल रही है। विगत बुधवार से जिले में कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। वहीं रविवार को आजमगढ़ में दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। यही कारण है कि दोपहर तक कोहरा छाया रहा। रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। वहीं कोहरे के कारण दृश्यता तीन मीटर ही रह जा रही है। ऐसे में सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। जिले में लोग ठिठुरते हुए अपने गंतव्य स्थलों को आते जाते दिखे। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इस मौसम का असर बसों और रेलों पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूर दराज जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 4 घंटे में अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने वाली बसें 6 घंटे से 7 घंटे में पहुंच रही हैं। इसका मुख्य कारण घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का कम होना है। जिले में घने कोहरे के कारण ही गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे जो वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और घना कोहरा पड़ेगा इसके साथ ही सर्दी भी पड़ेगी। कोहरे का असर सड़कों पर भी पड़ा है। यही कारण है कि 11 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से जा टकराई थी। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे चुका है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:20 am

अलीगढ़ में विजिबिलिटी शून्य:शुक्रवार रात 5 फीट दूर का दिखना भी हुआ बंद, शनिवार को कोहरे ने थाम दी रफ्तार

अलीगढ़ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने शनिवार को रफ्तार पूरी तरह थाम दी। शुक्रवार देर रात हालात इतने बिगड़े कि 5 फीट दूर तक कुछ दिखाई देना भी बंद हो गया। शनिवार तड़के शहर और हाईवे पर विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और वाहन रेंगते नजर आए। पुलिस ने हाईवे और प्रमुख चौराहों पर अलर्ट जारी कर वाहनों को धीमी गति से चलने की सलाह दी। तापमान में गिरावट, ठिठुरन बढ़ी मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान करीब 7–8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 14–15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना रही। शीतलहर के साथ नमी अधिक होने से ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया। सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर निकलने वालों को खासा सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। हाइवे पर थमे पहिए घने कोहरे के कारण आगरा–अलीगढ़, अलीगढ़–कानपुर और अलीगढ़–बुलंदशहर मार्ग पर वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चले। कई स्थानों पर ट्रकों और बसों को किनारे खड़ा करना पड़ा। यातायात पुलिस ने फ्लैशर लाइट और सायरन का इस्तेमाल करने की अपील की है। ट्रेनों की चाल भी बिगड़ी कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा। शनिवार सुबह अलीगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंचीं। पूर्वा एक्सप्रेस करीब 4 से 5 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस 2 घंटे, राजधानी/शताब्दी भी 1से 2 घंटे प्रभावित रही। यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में इंतजार करना पड़ा, वहीं पूछताछ काउंटरों पर भीड़ रही। AQI में सुधार, लेकिन पूरी राहत नहीं प्रदूषण के मोर्चे पर शनिवार को राहत की हल्की उम्मीद दिखी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अलीगढ़ का AQI 170–190 के बीच दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। उधर, सीएमओ इंचार्ज जेएन मेडिकल कॉलेज डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि कोहरे और नमी के कारण धूल के कण जम जाते हैं। सांस के मरीजों को एहतियात बरतें। कोहरे में टहलने से परहेज करें। अलर्ट और सलाह मौसम विभाग ने अगले 24–48 घंटों तक घने कोहरे की संभावना जताई है। नागरिकों से सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचने, गर्म कपड़े पहनने और वाहन चलाते समय लो बीम व फॉग लैंप का उपयोग करने की अपील की गई।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:20 am

मेरठ में 6.68 लाख मतदाताओं के नाम कटेंगे:SIR अभियान पूरा, 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट सूची

मेरठ जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का कार्य शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही डाटा भी लॉक कर दिया गया है। इस अभियान के तहत 6.68 लाख मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर वापस नहीं दिए हैं, जिसके कारण उनके नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। अब किसी भी मतदाता का गणना प्रपत्र न तो जमा हो सकेगा और न ही डिजिटाइज्ड होगा। साथ ही, वर्ष 2003 की मतदाता सूची के विवरण से वर्तमान मतदाताओं की मैपिंग का कार्य भी नहीं होगा। जिन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र में वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण नहीं दिया है, उन्हें नोटिस भी जारी किए जाएंगे। जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,758 बूथों के लिए इतने ही बीएलओ को एसआईआर प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चुनाव आयोग ने इस अभियान की तिथि को दो बार आगे बढ़ाया था। जनपद में वर्ष 2025 की मतदाता सूची में कुल 26,99,820 मतदाताओं के नाम थे, जिनके लिए गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। लगभग एक महीने के प्रयास के बाद भी 6.68 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र वापस नहीं मिले। बीएलओ द्वारा इन मतदाताओं को मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित या दो स्थानों पर नाम होने की श्रेणी में चिह्नित किया गया है। ऐसे सभी मतदाताओं की सूची को मतदान केंद्रों और जनपद की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया गया है। राजनीतिक दलों और बूथ एजेंटों की मदद से भी इसका सत्यापन कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा उन सभी मतदाताओं के नाम को ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा, जिन्होंने गणना प्रपत्र भरकर वापस जमा कराए हैं। यह सूची 31 दिसंबर को जारी की जाएगी। इस सूची में उन 6.68 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने गणना प्रपत्र वापस नहीं दिया है। पहले 31 दिसंबर तक मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची के विवरण से सत्यापन मैपिंग कार्य जारी रखने का आदेश था। हालांकि, चुनाव आयोग के नए निर्देश के अनुसार अब यह कार्य भी नहीं हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:19 am

अमेठी में दबंगों ने दुकानदार को पीटा, VIDEO:पेशाब करने से रोकने पर हुई मारपीट, CCTV में कैद घटना

अमेठी में पेशाब करने से रोकने पर कुछ युवकों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी। यह घटना बीती रात करीब 9 बजे अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धम्मोर रोड स्थित एक दुकान में हुई। मारपीट की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, धम्मोर रोड पर मनोज चौरसिया अपनी पान की दुकान चलाते हैं। बीती रात कुछ कार सवार युवक उनकी दुकान के बगल में पेशाब करने लगे। जब मनोज ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो वे आक्रोशित हो गए। गुस्साए युवकों ने दुकान में घुसकर मनोज चौरसिया की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे युवकों ने दुकानदार पर हमला किया। पीड़ित दुकानदार ने घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक युवक इसी थाना क्षेत्र के बारामासी गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। तीसरे आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दुकानदार मनोज चौरसिया ने बताया, सभी दुकान के बगल में खड़े होकर पेशाब करने लगे। मैंने उनसे कहा कि यहां लोग रहते हैं, आप आगे चले जाइए। इतने में उन लोगों ने दुकान में घुसकर मेरी पिटाई कर दी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:16 am

झांसी में कार ने 2 को रौंदा, दादा की मौत:5 साल का पोते की हालत बेहद नाजुक, तेरहवीं में खाना खाकर पैदल घर लौट रहे थे

झांसी में बेकाबू कार ने दादा और उनके 5 साल के पोते काे रौंद दिया। हादसे में दादा की मौत हो गई, जबकि पोते की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर कार दौड़ाकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसा चिरगांव थाना क्षेत्र में पहाड़ी बुजुर्ग गांव के पास हुआ है। तेरहवीं में गए थे दादा और पोते मृतक का नाम दयाराम (50) पुत्र लालाराम अहिरवार था। वह पहाड़ी बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। मृतक के चचेरे भाई करणसिंह ने बताया कि दयाराम खेती किसानी करते थे। गुरुवार शाम को गांव में एक तेरहवीं थी। जिसमें दयाराम अपने 5 साल के पोते शिवांश को लेकर गए थे। खाना खाकर दोनों पैदल घर लौट रहे थे। हाइवे पार करते समय तेज गति में आ रही एक कार ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। दोनों घायलों को चिरगांव सीएचसी ले गए। जहां से दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान दयाराम की मौत हो गई। जबकि शिवांश की हालत नाजुक बनी है। जिद करके दादा के साथ गया था बच्चा दयाराम की मौत के बाद घर में मातम छाया है। परिजनों ने बताया कि शिवांश की हालत भी बेहद नाजुक है। दादा उसे लेकर नहीं जा रहे थे, जब वह रोने लगा। जिद करके वह दादा के साथ खाना खाने गया था। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरी हाल है। दयाराम के दो बेटे पुष्पेंद्र और राघवेंद्र हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद पत्नी मुन्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:16 am

अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल आज:यूपी पुलिस की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर, सीआरपीएफ जालंधर ने टाईब्रेकर में हराया

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबाल प्रतियोगिता से यूपी पुलिस की टीम बाहर हो गई। सीआरपीएफ जालंधर के साथ हुए मुकाबले में यूपी पुलिस को 3 के मुकाबले 6 गोल से शिकस्त मिली। नॉक आउट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में फुल टाइम स्कोर 1-1 की बराबरी पर छूटा था। जिसके बाद टाईब्रेकर में सीआरपीएफ ने यह मुकाबला जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब पुलिस को सीआईएसएफ दिल्ली ने टाई ब्रेकर में 4 के मुकाबले 6 गोलों से हरा दिया। आरएसओ विमला सिंह ने बताया - शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला उत्तराखंड बनाम मां कामख्या फुटबाल क्लब बक्सर और बिहार एकादश बनाम यूपी एकादश के बीच होगा। मुकाबला शुरू होने से पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा की सहायक निदेशिका डॉ कविता शर्मा और फिजिकल ट्रेनर आईआईटी बीएचयू डॉ विश्वजीत सरदार रहे। दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। पहले मैच में यूपी पुलिस ने की तेज शुरुआत टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीआरपीएफ जालंधर के खिलाफ यूपी पुलिस ने तेज शुरआत की। लेकिन सीआरपीएफ ने यूपी पुलिस के गोलपोस्ट पर दबाव बनाया और कई कार्नर लिए लेकिन यूपी पुलिस के गोलकीपर मोहम्मद इरफान ने उसे विफल किया। इसके बाद यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने दबाव बनाया और 17वें मिनट में गौरव सिंह ने शॉट मरी जिसे सीआरपीएफ के गोलकीपर सुमित ने रोक लिए। खेल के 27वें मिनट में राइट विंगबैक कुलदीप थापा के लम्बे शाट को जालन्धर की रक्षापंक्ति से टकराकर लौटी गेंद पर एनके सैयद ने बैकहेड से गोलकर यूपी पुलिस को 1-0 की बढ़त दिला दी। सेकेंड हॉफ के बाद टाईब्रेकर से हुआ फैसला दूसरे हाफ में सीआरपीएफ के खिलाड़ियों ने यूपी पुलिस की पेनाल्टी एरिया में दबाव बनाने के क्रम में खेल के 60वें मिनट में मिड फिल्डर खिलाड़ी रमेश डोलाई ने शानदार किक से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बराबरी के बाद खेल के 80वें मिनट में यूपी पुलिस के इरफान खान की कार्नर किक पर मोहम्मद इमरान का तेज हेड सीधे जालन्धर के गोलकीपर सुमित के हाथें में जा रूका। अति व्हिसिल बजने तक यही स्कोर रहा। ऐसे में में निर्णय के लिए टाई ब्रेकर नियम का सहारा लिया गया। जिसमें जालंधर ने यूपी पुलिस को 3 के मुकाबले 6 गोल से हरा दिया। सीआईएसएफ ने पंजाब पुलिस को हराया दूसरे मैच में सीआईएसएफ दिल्ली ने पंजाब पुलिस को कड़े मुकाबले में अंतिम व्हिसिल बजने तक 1-1 की बराबरी पर रोका। उसके बाद टाईब्रेकर में पंजाब पुलिस को सीआईएसएफ ने 4 के मुकाबले 6 गोल से हरा दिया। आज का पहला क्वार्टर फाइनल दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:14 am

महराजगंज के सिधवारी में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त:अज्ञात लोगों ने तोड़ी मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस कर रही तलाश

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा सिधवारी में 27 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रात करीब दस बजे स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। मूर्ति के हाथों और चेहरे के हिस्सों को तोड़ा गया था। यह प्रतिमा ग्रामसभा के मुख्य चौक पर स्थापित है। ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस कृत्य को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह और फरेंदा थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने तत्काल क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय कारीगरों ने रात में ही मूर्ति को उसकी मूल स्थिति में बहाल कर दिया। तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाना संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ अपराध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह ने जानकारी दी कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण गंगा पासवान एडवोकेट ने कहा कि सिधवारी जैसे गांव में यह पहली घटना है। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को कड़ी सजा देने और मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। गांव की महिलाओं ने भी प्रदर्शन करते हुए इसे दलित समाज के प्रतीक को नुकसान पहुंचाने और समाज को बांटने की साजिश बताया। यह घटना महराजगंज जिले में तनाव का कारण बन रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरागरसी तेज कर दी है। ग्रामीणों ने बाबा साहेब जयंती पर विशेष सतर्कता बरतने की भी मांग की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:12 am

लखनऊ में लोडर पर लादकर सामान ले गए चोर...CCTV:रातभर रिटायर्ड फौजी का घर खंगाला, कानपुर गया था परिवार

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन हाउसिंग सोसाइटी में चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ एक रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाया। प्लानिंग के तहत चोर रात डेढ़ बजे घर में घुसे और सुबह लोडर बुलाकर आराम से सामान लादकर निकल गए। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित ने पीजीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दिलीप गुप्ता आर्मी से रिटायर्ड हैं। वह दो दिन पहले पारिवारिक काम से कानपुर के शुक्लागंज गए हुए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात घर में कोई नहीं था। इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब 1:30 बजे चोर घर में दाखिल हुए। एक-एक कर पूरे घर को खंगाला। घटना के बाद से वृंदावन हाउसिंग सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 2 तस्वीरें देखिए... सुबह लोडर बुलाकर ले गए चोरी का सामान सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने सिर्फ छोटी-मोटी चोरी नहीं की, बल्कि सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच लोडर वाहन बुलाया और घर का कीमती सामान उसमें लादकर ले गए। अलमारियां तोड़ी गईं, कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा मिला और घर पूरी तरह तहस-नहस कर दिया गया। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां, उनके आने-जाने का समय और लोडर वाहन तक कैद है। फुटेज के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पीड़ित दिलीप गुप्ता ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:11 am

बालाघाट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा:बुजुर्ग घायल, मकान क्षतिग्रस्त; पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन निकाला

बालाघाट के वार्ड नंबर 5 सरेखा स्थित कहारटोला में शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एक मकान में जा घुसा। इस हादसे में घर के एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए, जबकि मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटना उस समय हुई जब सड़क से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर जियालाल यादव के कच्चे मकान में घुस गया। इस दुर्घटना में जियालाल यादव को पैर, कमर, हाथ और कंधे में चोटें आई हैं। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे में मकान का छप्पर टूट गया और घर के भीतर रखी अलमारी, पंखा, दरवाजे, कुर्सियां और बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड के एक अन्य ड्राइवर की मदद से घर में घुसे ट्रैक्टर को बाहर निकाला। घायल बुजुर्ग जियालाल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक कोमल पिछोड़े का बेटा मुकेश पिछोड़े ट्रैक्टर चला रहा था, तभी उससे नियंत्रण खो गया। इससे पहले कि मुकेश ट्रैक्टर को संभाल पाता, वह सीधे उनके घर में घुस गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक और मालिक ने आपसी सहमति से घायल व्यक्ति के उपचार और पीड़ित परिवार के हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:10 am

मऊ में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत:एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में परदहां अंडरपास ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। यह घटना शुक्रवार रात करीब 7 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय वृद्ध रेलवे ट्रैक नंबर 70/30 पर पिपरी डी डाउन 19489 एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। राहगीरों ने दुर्घटना देखी और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चूरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुष्टि की कि एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हुई है। पुलिस अब मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:10 am

सीएम मोहन यादव का आज सतना दौरा:मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भवन का करेंगे भूमिपूजन, आईएसबीटी,स्टेडियम समेत 652 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 दिसंबर को सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सतना पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से सतना आएंगे। प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आईएसबीटी और स्टेडियम का करेंगे लोकार्पणमुख्यमंत्री सतना शहर को 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और 8 करोड़ 39 लाख रुपये लागत के धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण शामिल है। आईएसबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 168 लाख 33 हजार रुपये के छह कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 484 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के छह विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया जाएगा। डॉ. यादव शासकीय मेडिकल कॉलेज में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तर के नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। वे विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे तथा मेले के स्टालों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:50 बजे सतना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:10 am

नोएडा में एपीके फाइल भेजकर 27 लाख ठगे:मोबाइल फोन किया हैक, एसएमएस आने पर मिली जानकारी, साइबर सेल कर रहा जांच

साइबर ठगों ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्राइवेट कंपनी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी को लिंक भेजकर बैंक खाते से 27 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने मोबाइल हैक कर नौ बार में रकम को ट्रांसफर किया। रकम निकलने के मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। ग्रेटर नोएडा बीटा दो थाना क्षेत्र के रहने वाले रूकमेश शर्मा एक प्राइवेट कंपनी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। 21 दिसंबर को उनके मोबाइल के वाट्स अप पर एक लिंक संबंधी मैसेज आया। उन्होंने जल्दबाजी में लिंक खोला और मैसेज पढ़ा, लेकिन कुछ समझ में नहीं आया। शाम को मोबाइल पर खाते से रकम ट्रांसफर होने का पता चला। एपीके फाइल से किया हैक उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि वाट्स अप पर आए लिंक में एपीके फाइल थी। यह ठगों की चाल थी। ठगों ने मोबाइल को हैक कर नेट बैकिंग तक पहुंच बनाई। नौ बार 27 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। यह देखकर पीड़ित को धक्का लगा। उन्होंने तत्काल सिम को बंद कराया और बैंक खाते को फ्रीज कराया। साइबर क्राइम थाने में की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। साइबर थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी की जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:09 am

लक्सर फायरिंग केस- गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत:3 दिन पहले नकाबपोश बाइक सवारों ने गोली मारी थी, ऋषिकेश AIIM में भर्ती थे

उत्तराखंड के कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की गोलीबारी में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। विनय त्यागी को 24 दिसंबर की रात गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन था। एम्स प्रशासन ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे विनय त्यागी को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने की है। सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस एम्स पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम एम्स ऋषिकेश में ही किया जाएगा। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:09 am

झाबुआ में शीतलहर का प्रकोप, फसलों को फायदा:न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री; ग्रामीण जगह-जगह अलाव तापते दिखे

झाबुआ जिले में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। शीतलहर और गिरते पारे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। शनिवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सुबह और रात में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया था। 6 दिसंबर से पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। दिसंबर का सबसे कम तापमान 19 दिसंबर को 7.8 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके बाद से तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रात होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीण और राहगीर जगह-जगह अलाव तापते नजर आए सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंड के साथ हो रही है। जरूरी काम से बाहर निकलने वाले ग्रामीण और राहगीर जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं। बस स्टैंड, ग्रामीण क्षेत्रों और मुख्य चौराहों पर लोग खुद को गर्म रखने के लिए लकड़ियों और कचरे का सहारा ले रहे हैं। यह ठंड आम जनजीवन के लिए भले ही मुश्किल भरी हो, लेकिन किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। खेतों में फसलों पर जमी ओस की बूंदें गेहूं और चने की फसल के लिए टॉनिक का काम कर रही हैं। जिले में इस बार 88,150 हेक्टेयर में गेहूं और लगभग 16,650 हेक्टेयर क्षेत्र में चने की बुवाई की गई है। फसलों की वृद्धि अच्छी होगी और पैदावार में बढ़ोतरी की उम्मीद कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यदि तापमान इसी तरह कम बना रहता है, तो फसलों की वृद्धि अच्छी होगी और पैदावार में बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिलहाल, झाबुआ में सर्दी का यह दौर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:09 am

अयोध्या में धूमधाम से मना गुरु गोविंद सिंह पावन जन्मोत्सव:प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई,झांकिया रहीं आकर्षण का केंद्र

सिखों के दशम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का पावन जन्मोत्सव प्रकाश पर्व अयोध्या में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से निकाली गई शोभायात्रा की अगुवाई पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की पावन सवारी ने की। शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण करती हुई पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंची। शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और गुरु गोविंद सिंह जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।इस अवसर पर संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विशी छाबड़ा, प्रतिपाल सिंह पाली, रवि सिंह, गगन सिंह छाबड़ा शीलम पांडेय, साधना शर्मा, नेहा विश्वकर्मा, पूजा यादव,मंजू आदित्य प्रताप सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:08 am

टीकमगढ़ में 48 घंटे से शीतलहर, पारा 8.4 डिग्री:विशेषज्ञ बोले-अगले दो दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; दिन का तापमान 22.4 °

टीकमगढ़ में पिछले 48 घंटों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठंड महसूस हो रही है। पिछले दो दिनों से दिन का तापमान लगातार 22 डिग्री और रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा था। मंगलवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद मौसम विभाग ने अगले दो दिनों, यानी सोमवार तक, शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। इस अवधि में दिन का तापमान 22 से 23 डिग्री और रात का तापमान 6 से 7 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। रविवार को बादल छाए रहने की भी संभावना है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। मंगलवार के बाद दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दिन का पारा 25 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे पहले, मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:07 am

जालौन में घना कोहरा, कंटेनर सर्विस रोड में घुसा:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लिंक रोड पर हादसा, कोई हताहत नहीं

जालौन में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर एक कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड में जा घुसा। इस घटना में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर HR 38 X 1765 का एक कंटेनर ट्रक फरीदाबाद (हरियाणा) से कटनी की ओर जा रहा था। इसे ग्राम पडकुला निवासी योगेंद्र सिंह सेंगर पुत्र रघुराज सिंह सेंगर चला रहे थे, जो जालौन के थाना गोहन क्षेत्र के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से गुजरते समय घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक सर्विस रोड में चला गया।हादसे की सूचना मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी अजीत पाल सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात को नियंत्रित किया और किसी अन्य दुर्घटना की आशंका को समाप्त किया। यह हादसा कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम सहाव के पास स्थित सर्विस रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी पर भी सामने का दृश्य स्पष्ट नहीं दिख रहा था। माना जा रहा है कि इसी कारण ट्रक चालक सड़क का अनुमान नहीं लगा सका और वाहन अनियंत्रित हो गया। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:04 am

सिंहस्थ के लिए तैयार हो रहा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन:55 करोड़ रुपए से जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा नया रेलवे स्टेशन

पश्चिम रेलवे के द्वारा अगले साल यानी 2026 में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा। लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करीब 55 करोड़ रुपए में तैयार किया जा रहा है। इसमें 45 करोड़ रुपए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और 10 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अभी किया जा रहा है। लक्ष्मी नगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इस स्टेशन के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई थी। अभी यहां पर विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है। यह कार्य अगले महीने जनवरी में पूरा हो जाने की संभावना है। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन का विकास किया जा रहा है।इंदौर के रेलवे स्टेशन पर तो विकास कार्य अभी चल रहा है, यह कार्य लंबा है। ऐसी स्थिति में जो दूसरी नई ट्रेन इंदौर से शुरू की जाना है और इंदौर तक पहुंचना है उन ट्रेनों के लिए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को डेस्टिनेशन बनाया जाएगा।वहीं यहां पर प्लेटफार्म की ओर मौजूद रेल पटरी से तो यात्रियों के परिवहन वाली रेल का आना और जाना हो जाएगा। इसके साथ ही मालगाड़ी के आने जाने के लिए दो प्लेटफार्म के बीच में रेल की पटरी डालकर विकास किया जा रहा है। ताकि मालगाड़ी के कारण रेलवे लाइन इंगेज नहीं हो सके। 5 करोड़ में तैयार होगा स्टेशनसांसद ललवानी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के द्वारा 5 करोड रुपए की राशि खर्च कर यहां रेलवे स्टेशन के विकास के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस स्टेशन पर भी अन्य विकसित स्टेशनों की तरह एक्सीलेटर लिफ्ट और अन्य सभी जनता की सुविधाओं का विकास किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर 36 फीट चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नई लिफ्टें भी लगाई जा रही है। फरवरी में शुरू होगा स्टेशनरेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सिग्नल सिस्टम के स्थानांतरण, भवन तोड़ने और ट्रैक पर पटरियां बिछाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। पूरा स्टेशन फरवरी से पूरी तरह चालू हो जाएगा। वर्तमान में स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म हैं, जबकि दो नए प्लेटफार्म निर्माणाधीन हैं। साथ ही दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक भी बिछाए जा रहे हैं, ताकि रेल यातायात सुगम हो सकें। प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाई जा रही है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव आसानी से हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:03 am

नीमच में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गुमटियों में घुसी:गाय बचाने की कोशिश में तीन दुकानें चकनाचूर; सिटी रोड पर ड्राइवर घायल

नीमच सिटी रोड स्थित छावनी मुक्तिधाम के सामने शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगी गुमटियों में जा घुसी। हादसे में तीन गुमटियां पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटियों में रखी एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा। स्कॉर्पियो फुटपाथ पार करती हुई मुक्तिधाम के गार्डन की दीवार के पास लगी गुमटियों में जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो (क्रमांक 22 बीएच 6171 सी) का चालक पवन पिता महेश जोशी (25), निवासी नीमच सिटी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गाय को बचाने की कोशिश में हादसा चालक ने पूछताछ में बताया कि अचानक सामने गाय आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया था। हादसे की चपेट में आकर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगा एक नीम का पेड़ भी टूटकर गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:03 am

सतना में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड:दिन में धूप से राहत, रात को कढ़ाके की सर्दी, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री पहुंचा

सतना सहित रीवा संभाग में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे क्षेत्र में गलन वाली ठंड महसूस की जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में एक-एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप खिलने से राहत, रात में कढ़ाके की सर्दीदिन में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि, शाम ढलने के बाद तापमान में फिर से गिरावट शुरू हो गई। सर्द हवाओं के साथ देर रात तक गलन वाली ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं। सूर्यास्त के बाद से ही ओस की बूंदें गिरने लगती हैं, और रात बढ़ने के साथ ओस का गिरना तेज हो जाता है। सुबह हवा में नमी 85 प्रतिशत और शाम को 52 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार को कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:02 am

महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ के 53 आदिवासी मजदूरों का रेस्क्यू:बंधक बनाकर खेतों में काम करवाया, मजदूरी मांगने पर की मारपीट; इंदौर की बताकर ले गए शोलापुर

प्रतापगढ़ के आदिवासी समुदाय के लोगों को महाराष्ट्र में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था। 500 रुपए रोजाना की दिहाड़ी और फ्री रहने-खाने का लालच देकर महाराष्ट्र ले जाया गया और अलग-अलग जगह जमींदारों के हवाले कर दिया। जमींदार गन्ने के खेतों में काम करवाते और खाना-पानी देते। मजदूरी का पैसा मांगने पर उनके साथ मारपीट की जाती। पुलिस शुक्रवार देर रात 13 महिलाओं समेत 53 मजदूरों का रेस्क्यू कर प्रतापगढ़ पहुंची। प्रतापगढ़ एसपी बी.आदित्य ने बताया- 22 दिसंबर को घंटाली थाने में एक मजदूर के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के अकलूज थाना क्षेत्र के जाबुड़ गांव में मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने का जिक्र किया गया था। जमींदारों के चुंगल से छुटे आदिवासी लोगों ने भी दैनिक भास्कर से अपनी आपबीती बताई- मजदूरी करने गई जया ने बताया- हम वहां काम करने 2 महीने पहले गए थे। गन्ने के खेतों में काम करवाते थे। वहां हमें कभी खाना मिलता था, कभी नहीं भी मिलता था। सुबह 4 बजे उठा देते थे। पूरा दिन और देर रात तक काम करवाते थे। कभी-कभी हमारे साथ मारपीट करते थे। मजदूरी के हमारे पैसे भी नहीं दिए। बहुत बुरा बर्ताव किया है। प्रियंका ने कहा- पिछले दो महीने में आज हमें सुकून मिला है। जमींदार हमसे बहुत काम करवाते थे। एक पैसा नहीं देते और बात-बात पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे। हम वहां दाने-दाने के लिए मोहताज हो चुके थे। अगर पुलिस हमें नहीं बचाती तो क्या हाल होता ? रामलाल ने बताया- वहां जाने के कुछ दिनों तक हम बिना किसी डिमांड के काम करते रहे। 15-20 दिन बाद हम करीब 10 लोग वहां रखवाली करने वालों से घर जाने के लिए बोलने गए। रखवाली करने वालों ने कहा कि जो खेत में गन्ने काटे हुए हैं, उनको गाड़ियों में भर दो फिर चले जाना। 6 लोग तो काम करने लग गए और हम 4 लोगों ने काम नहीं किया। अगले दिन सुबह हम पर रखवाली करने वालों ने धावा बोल दिया। हमें बहुत मारा। हमारी तबीयत खराब हो गई, इसके बावजूद हमें वहीं छोड़ दिया। इलाज करवाने की जगह जबरदस्ती शराब पिला देते थे। कुछ मजदूर भाग निकले और परिजनों को बतायाअत्याचार से परेशान होकर कुछ मजदूर वहां से भाग निकले। प्रतापगढ़ पहुंच कर अन्य मजदूरों के परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद घंटाली पुलिस थाने में शिकायत की गई। फ्री रहने-खाने का लालच दियाअलवर और महाराष्ट्र के दलाल ने इंदौर में फ्री रहने-खाने और 500 रुपए रोजाना मजदूरी का लालच दिया। प्रतापगढ़ जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों- कुंडली, पीपलखूंट, परसोला थाना क्षेत्र के ग्राम बवरदा, जामली, मालीपुरा, गोड़ाखं, उमराई बांध, बड़ा काली घाटी और तेतरखान से 100 मजदूर बेहतर मजदूरी के लिए निकल गए। जिन्हें इंदौर की जगह महाराष्ट्र ले जाया गया। सूचना मिलते ही घंटाली थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम कुछ मजदूरों के परिजनों के साथ वहां पहुंची, अलग-अलग स्थानों से 53 मजदूरों का रेस्क्यू किया और शुक्रवार देर रात प्रतापगढ़ पहुंचे। दलालों ने 27.50 लाख रुपए एडवांस लिएप्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य ने बताया- अलवर के रहने वाले खान नाम के एक दलाल ने महाराष्ट्र के जमींदारों से इन मजदूरों के बदले 9.50 लाख रुपए एडवांस लिए थे। वहीं, महाराष्ट्र के ही रहने वाले एक दलाल सीताराम पाटिल ने 18 लाख रुपए एडवांस लिए थे। आरोपियों ने इंदौर में काम करने का लालच दिया था, जबकि महाराष्ट्र के शोलापुर ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस ने महाराष्ट्र के सीताराम पाटिल, अलवर के खान नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:02 am

फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर धान लदा ट्रक पलटा:कोहरे के कारण हादसा,7 खोखे क्षतिग्रस्त; 2 लाख का नुकसान

फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से धान भरकर हरियाणा जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से सात स्थानीय ठेली दुकानदारों के खोखे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लगभग 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी दीपक पुत्र गोकरन शुक्रवार को लखनऊ से धान लोड कर हरियाणा के लिए निकले थे। शनिवार सुबह जब वह फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में राजपुर कस्बे के पास पहुंचे, तो घने कोहरे के कारण उन्हें झपकी आ गई, जिससे ट्रक पलट गया।चालक को हल्की चोट आई, जिसे कस्बे में भी उपचार दिया। हादसे में कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। पान मसाला और चॉकलेट की दुकान चलाने वाले रफी का खोखा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। रजनीश की फास्ट फूड की दुकान का खोखा और सामान बर्बाद हो गया, जिससे 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कृपाल के परचून के खोखे को भी नुकसान पहुंचा, जिसमें 20 हजार रुपये का घाटा हुआ। ब्रजेश पाठक की बुक डिपो की टीन की दुकान क्षतिग्रस्त हुई, जिससे 35 हजार रुपए का नुकसान बताया गया। फिंगर मोमोज बेचने वाले सत्येंद्र को 8 हजार रुपये, कपड़ा प्रेस करने वाले गुड्डू को 5 हजार रुपए और खोखा दुकानदार गोपाल को भी 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:00 am

सिरसा में 5वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ मामला, रिपोर्ट का इंतजार:बाल आयोग करेगा गहनता से जांच, नाबालिग फरार, परिवार बोला-फंसाया जा रहा

सिरसा के रानियां थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ मामले में बाल आयोग ने संज्ञान ले लिया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा लिया है, जिनकी रिपोर्ट आज शनिवार शाम तक आने वाली है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिस पर ये आरोप है, वो भी नाबालिग है, उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसलिए इसकी गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर बच्ची से छेड़छाड़ मामले में नाबालिग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस द्वारा नाबालिग का मेडिकल भी करवाया जाएगा और तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि रानियां में ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक किशोर के साथ उनके साथ खेलने-कूदने वाले नाबालिगों ने ही कुकर्म कर दिया था, जिसके बाद किशोर की तबीयत बिगड़ गई थी। कई दिनों तक उसका इलाज चला था। सिलसिलेवार ढंग से जानिएं पूरा मामला : परिजनों के अनुसार, यह घटना लगभग वीरवार दोपहर करीब दो बजे की है। पीड़िता की मां ने बताया कि करीब 12 साल पहले से गांव में रह रही है, जिसके तीन बच्चे हैं। पति का छह साल पहले देहांत हो चुका है। दोपहर को वह अपने घर में कामकाज कर रही थी तो उस समय लड़का उनके घर में आया। घर में आने के बाद पूछने लगा कि मैं खेलने के लिए आया हूं और मैंने बोल दिया कि दोनों बच्चे तो छत पर पतंग उड़ा रहे हैं। फिर उसने पूछा कि छोटी बच्ची कहां है? मैंने बता दिया कि वो कमरे में खेल रही हैं। फिर उसने पूछा कि मैं भी उसके साथ खेल लूं क्या तो मैंने बोल दिया हां, वो कमरे में है खेल लो, और मैं झाड़ू पोंछा करने लग गई। वह लड़का बच्ची के साथ कमरे में बच्ची को अकेला पाकर मौके का फायदा उठाने लगा। बच्ची को चारपाई पर उस युवक ने लेटा रखा था। उसके कपड़े उतार रखे थे और उसके निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब वह कमरे में पहुंची तो उसे देखकर युवक एकदम से हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगा। उसके पूछने के बाद युवक ने बताया कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और ये सब बोलकर युवक वहां से भागने लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी और उसके बाद वीरवार देर शाम को रानियां थाने के अंतर्गत अपने बयान दर्ज करवाए। जिसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद उसकी बच्ची का मेडिकल करवाया। प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरी बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले इस आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। लड़के परिजन बोले, महिला उसे फंसा रहीवहीं, लड़के के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे ने ऐसी कोई हरकत नहीं की है। ये महिला उनके बेटे को फंसाने का काम कर रही है। हालांकि इस महिला ने खुद अपने फोन से फोन करके घर पर बुलाया था और यह बोला था कि इस बच्ची को दुकान से खाने पीने के लिए चीज दिलवा कर ला दे। बच्ची को भी बोलना सिखा दिया है। लड़के के माता-पिता बोले, महिला के तीनों बच्चे लगभग हर दिन उनके घर में खेलते रहते हैं। उनका बेटा निर्दोष है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:58 am

सराफा कारोबारी के यहां स्टेट जीएसटी की दबिश:शोरूम और घर पर एक साथ कार्रवाई, टैक्स चोरी का आरोप

सतना में स्टेट जीएसटी की 15 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को रामपुर बघेलान स्थित विदुर सराफ सुखनंदन प्रसाद सराफ ज्वेलर्स के शोरूम और घर पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान कारोबारी हीराचंद सोनी से व्यापार से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। शोरूम सीज कियापहले दिन देर रात तक चली इस कार्रवाई के बाद शोरूम को सीज कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी आगे भी जारी रहेगी। इस पड़ताल का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर मनोरमा तिवारी कर रही हैं। दल में अमित सिंह, मृत्युंजय तिवारी, कृपाशंकर सिंह और सविता रावत जैसे अधिकारी शामिल हैं। 10 करोड़ का कारोबार किया टैक्स केवल 4 फीसदी दियास्टेट जीएसटी ने यह कार्रवाई चार साल के डेटा विश्लेषण के बाद की है। फर्म का वार्षिक कारोबार लगभग 10 करोड़ रुपये है, लेकिन रिटर्न में केवल 4 प्रतिशत ही जमा किया जाता था। शेष 96 प्रतिशत बिक्री का टैक्स जमा करने के बजाय, बाहर से ज्वेलरी की खरीदारी दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के माध्यम से इसका समायोजन कर लिया जाता था। असिस्टेंट कमिश्नर मनोरमा तिवारी ने चार वर्षों के डेटा का विश्लेषण कर इसकी रिपोर्ट संभागीय ज्वाइंट कमिश्नर को भेजी थी। स्टेट जीएसटी इंदौर मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद, ज्वाइंट कमिश्नर उमेश तिवारी ने जांच के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया था।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:54 am

दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर इंदौर-भोपाल में लागू होगा सिस्टम:मेट्रो के लिए क्यूआर कोड और स्मार्ट कार्ड से टिकट ले सकेंगे यात्री; एमओयू साइन

इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम लागू करने के लिए दिल्ली और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन हुआ है। इसके लागू होने से यात्रियों को क्यूआर कोड, स्मार्ट कार्ड से टिकट की सुविधा मिलेगी। अभी इंदौर और भोपाल दोनों ही जगह मेट्रो स्टेशनों पर मैन्युअल टिकट दिए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी भी उठानी पढ़ती है। बता दें कि ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए पहले तुर्किये की कंपनी को टेंडर मिला था, लेकिन विवाद के बाद यह समझौता रद्द हो गया था। मामले में दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था जिसके दो दिन बाद 25 दिसंबर को दिल्ली में इस टिकट सिस्टम के लिए एमओयू साइन किया गया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने इंदौर और भोपाल में टिकट कलेक्शन के लिए तुर्किए की कंपनी एसिस इलेक्ट्रॉनिक को 186 करोड़ रुपए में ठेका दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस कंपनी के ही वेंचर एसिसगार्ड ने पाकिस्तान को ड्रोन की आपूर्ति की थी, जिसका उपयोग उसने भारत के खिलाफ किया था। विरोध के बाद मेट्रो रेल ने कंपनी की सेवा लेने से इन्कार कर दिया था। ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम के लागू होने से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड से टिकट लेना आसान हो जाएगा। डीएमआरसी इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए यह एडवांस एएफसी सिस्टम स्थापित करेगा। यह सिस्टम सुरक्षित और संपर्क रहित किराया भुगतान की सुविधा देगा, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। आधुनिक एएफसी सिस्टम के लागू होने से टिकट काउंटर पर कतार नहीं लगेगी। यात्री इस सिस्टम का उपयोग कर सीधे मेट्रो में सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में यह सिस्टम लागू होगा। अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाने की तैयारी शुरूरीगल तिराहा स्थित पुराने एसपी कार्यालय परिसर रानी सराय में मेट्रो के लिए अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू हो गई। इसके संबंध में मेट्रो प्रबंधन द्वारा अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित कंपनी ने कार्यालय परिसर में टिनशेड लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस हिस्से में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए खोदाई होगी। इस स्टेशन के निर्माण के दौरान जिस ऐतिहासिक इमारत में पुलिस कार्यालय संचालित हो रहा है, उसके हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। मेट्रो ने शुरू किया मिसलेनियस टिकट जारी करनाभोपाल में एम्स स्टेशन पर गुरुवार को 80 लोगों के एक समूह को टिकट नहीं मिलने की पहली शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को मेट्रो प्रशासन ने मिसलेनियस (गैर श्रेणी) टिकट जारी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मेट्रो चलने के पांच मिनट पूर्व काउंटर पर पहुंचना होगा। 2 दिन पहले यहां एम्स मेट्रो स्टेशन पर हंगामे जैसी स्थिति भी बन गई थी। यात्रियों का कहना था कि क्या इतने टिकट देने में मेट्रो को 6 घंटे चाहिए? इसे लेकर उन्होंने मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों से भी शिकायत की थी। जैन समाज का ग्रुप यात्रा करने पहुंचा था। क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' और तुर्किये की कंपनी का कनेक्शन? ये खबरें भी पढ़ें... तुर्किये कंपनी से करार टूटा…भोपाल का हाईटेक मेट्रो सिस्टम फेल भोपाल मेट्रो में कोई भी व्यक्ति एक बार टिकट लेकर कितनी भी बार सफर कर सकता है। ये मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कोई ऑफर नहीं, बल्कि सिस्टम की बड़ी खामी है। इतना ही नहीं, मेट्रो में सफर करने के लिए जो मैन्युअल टिकट दिए जा रहे हैं, उनमें न तो क्यूआर कोड है और न ही सुरक्षा के कोई और मानक। पूरी खबर पढ़ें भोपाल मेट्रो का मैन्युवल टिकट सिस्टम फेल...हंगामा भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन टिकट सिस्टम में कोई सुधार नहीं हुआ है। यात्रियों को मैन्युवल टिकट मिल रहे हैं। इसी सिस्टम की वजह से गुरुवार को एम्स मेट्रो स्टेशन पर हंगामे जैसी स्थिति भी बन गई। दरअसल, काउंटर से एक साथ 80 टिकट देने से मना करने पर लोग नाराज हो गए। उनका कहना था कि क्या इतने टिकट देने में मेट्रो को 6 घंटे चाहिए? इसे लेकर उन्होंने मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों से भी शिकायत की है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:51 am

नशे से मृत युवक के पिता बोले-रुकना चाहिए नशा:कुत्तों ने नोचा था युवक; BJP नेता बोले-इतने जानवर नहीं मरे, जितने युवा गए

फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में नशे की ओवरडोज से युवाओं की लगातार हो रही मौत ने ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रतिया क्षेत्र में पिछले दो दिन में तीन युवाओं की मौत हो चुकी है। मृतक युवक के पिता का कहना है कि क्षेत्र में बेखौफ बिक रहा नशा बंद होना चाहिए। नशा विरोधी मुहिम चला रहे बीजेपी नेता ने भी सार्वजनिक बयान देते हुए कहा है कि, रतिया में इतने जानवर नहीं मर रहे, जितने युवा मर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दे डाली कि अगर मेडिकल स्टोर संचालकों ने नशा बेचना बंद नहीं किया तो वे सड़कों पर उतर कर इन पर ताला लगाने का काम करेंगे। बता दें कि, रतिया शहर के वार्ड नंबर चार निवासी युवक गुरप्रीत (19) का शव गोशाला के पास नाले में गिरा मिला था। परिजनों के अनुसार, उसकी मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका है। उसके शव को कुत्तों ने नोच रखा था। वहीं, गांव कंवलगढ़ और गांव लालवास में भी युवकों की मौत हुई है। जिनकी मौत का कारण भी नशा ही माना जा रहा है। यह बोले, मृतक युवक के पिता युवक गुरप्रीत के पिता निर्मल सिंह ने कहा कि नशे के कारण उनके मझले बेटे की मौत हुई है। नशा बंद होना चाहिए। वह 19 साल का था। वह दो सालों से नशा कर रहा था। मैंने एक-दो बार पकड़ा भी है। बाद में उसने कहा कि मैंने छोड़ दिया है। हमने पूछा कहां से लाता है, तो यह नहीं बताया। जानिए... बीजेपी नेता ने क्या कहा रतिया व आसपास के गांवों में नशा विरोधी मुहिम चला रहे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव भवानी सिंह ने कहा कि कहने के लिए कोई शब्द नहीं रहे हैं। आज रतिया के बुरे हालात हैं। इतने यहां जानवर नहीं मरते, जितने नौजवान बच्चे मर रहे हैं। पहले हमने महापंचायत की थी। हमने हाथ जोड़कर मेडिकल स्टोर वालों से रिक्वेस्ट की थी। उनसे कहा था कि कोई नशा लेने आए तो नाम नोट करके हमें बताएं ताकि उनका इलाज करवाया जा सके। एक मेडिकल वाले का भी फोन नहीं आया। हम कह रहे हैं कि हमें इतना मजबूर ना करें कि सड़कों पर उतर कर उनके मेडिकल स्टोरों पर ताला लगाने का काम करें। पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने से पुलिस नहीं मानती नशे से मौत हालांकि, नशे के कारण मरने वाले युवकों के परिजन उनका पोस्टमॉर्टम नहीं करवा रहे हैं। इस कारण पुलिस इन मौतों को नशे के कारण हुई मौत नहीं मान रही है। ऐसा मामला सामने आने पर मीडिया में यह दर्शाने का प्रयास भी किया जाता है कि यह मौत नशे से नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:50 am

रोहतक के बॉडी बिल्डर रोहित की हत्या का मामला:10 लोगों की हुई पहचान, 3 गाड़ियों में आरोपियों ने किया पीछा

रोहतक के गांव हमायुंपुर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में जतिन की शिनाख्त पर 10 लोगों की पहचान हुई है, जिसमें से अभी तक पुलिस 4 युवकों को ही पकड़ पाई है। हत्या के मुख्य 4 आरोपियों में से एक आरोपी अभी फरार है। जबकि एक आरोपी के पिता से पूछताछ चल रही है। बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया। इन लोगों की हुई पहचान रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में अभी तक 10 लोगों की पहचान हुई है, जिसमें स्कोर्पियो गाड़ी में तरुण, दीपक, आकाश बैठे हुए थे। वहीं ऑल्टो गाड़ी में बिट्टू, आकाश व गाड़ी का ऑनर सचिन है। उधर वरना गाड़ी में गगन व आशीष मौजूद थे। इसके अलावा वरुण शादी समारोह में मौजूद था और आरोपी अजीत के पिता हरनाथ के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। 22 दिसंबर को सीएम ने डीजीपी को दिए थे निर्देश रोहित धनखड़ के परिजन 22 दिसंबर को सीएम नायब सैनी से मिले थे और सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिए कि जल्द इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करें। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक पुलिस 4 के अलावा किसी ओर आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। 13 दिसंबर को पंचायत में गठित की 11 सदस्यीय कमेटी रोहित धनखड़ हत्याकांड में 13 दिसंबर को सर्वखाप की पंचायत हुई, जिसमें 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। कमेटी ने निर्णय लिया कि रोहित के परिवार में एक सरकारी नौकरी, एक करोड़ की आर्थिक सहायता व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और केस को भिवानी से रोहतक शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। इसको लेकर ही अब सीएम से परिवार व कमेटी मिलेगी। रोहित की मां दे चुकी आत्मदाह की चेतावनी रोहित धनखड़ की मां संतोष 20 दिसंबर को वीडियो जारी करके पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा चुकी है। संतोष ने वीडियो में कहा कि बेटे के के लिए इंसाफ चाहिए। पुलिस अब तक केवल 4 लोगों को ही पकड़ पाई है, जबकि मारने वाले 20 से 22 लोग हैं। बाकी आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में वह अपनी बेटी के साथ आईजी ऑफिस के आगे आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:50 am

मंडला में कड़ाके की ठंड, 7 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान:कान्हा रेंज में 6.3 डिग्री; ठंड के बावजूद सफारी का आनंद ले रहे पर्यटक

मंडला जिले में शनिवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले लगभग 1.5 डिग्री गिरकर 7 डिग्री दर्ज किया गया। कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा रेंज में पारा 6.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो जिले में सबसे कम रहा। सुबह के समय पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलीटी काफी कम हो गई। विशेषकर नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की सघनता अधिक थी। वाहन चालकों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, धूप निकलने के बाद करीब 9 बजे के बाद कोहरा छंटने लगा। पर्यटक सफारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे कान्हा नेशनल पार्क के अन्य हिस्सों में भी शनिवार सुबह कम तापमान दर्ज किया गया। भिलवानी में 9 डिग्री, किसली में 8.5 डिग्री, सूपखार में 7.2 डिग्री, मुक्की में 9.3 डिग्री और फेन अभ्यारण के बम्हनी मट्टा में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद, बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। शुक्रवार को मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन भर चली हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 232 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं सक्रिय हैं। 30 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है। मध्य प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और आगामी दिनों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:49 am

नारनौल में अंडरपास में गिरी महिला की मौत:सीआईए रोड की घटना, पानी भरा होने के कारण नहीं दिखा गड्‌ढा, बाइक पर जा रही थी

हरियाणा के नारनौल में सीआईए रोड अंडर पास में गिरकर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला अंडरपास में भरे पानी की वजह से उसमें गिर गई थी। जिसके बाद उसका पीजीआईएमएस रोहतक उपचार चल रहा था, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। शहर के मोहल्ला फ्रांसखाना निवासी मृतका कमला के पुत्र मनीष ने बताया कि बीते 15 दिसंबर को करीब 63 वर्षीय कमला उसके भाई के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर से काम करने के लिए सीआईए रोड पर बने उनके प्लाट में प्लास्टिक को अलग करने के लिए जा रही थी। नहीं दिखा गड्‌ढा जब वे सीआईए रोड खड़खड़ी मोहल्ला वाले अंडरपास को पार कर रहे थे तो उसमें भरे पानी की वजह से गड्‌ढा नहीं दिखाई दिया तथा बाइक पर झटका लगने से वह नीचे गिर गई। नीचे गिरने की वजह से कमला के सर पर काफी चोट आई। हायर सेंटर किया रेफर जिसके बाद वे उसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वे कमला को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उन्होंने उनको दो दिन तक रखा। उपचार के दौरान तोड़ा दम वहां पर भी आराम नहीं होने पर वे कमला को इलाज के लिए रोहतक पीजीआईएमएस लेकर गए। जहां पर कमला का सर का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के सात दिन तक कमला को होश नहीं आया तथा उसकी मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:49 am

पेंड्रा-अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री:इलाका शीतलहर की चपेट में, जनजीवन प्रभावित

पेंड्रा और अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने से उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का यह इलाका भीषण ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, पेंड्रा में 27 और 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है। अमरकंटक क्षेत्र में भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रात का पारा सामान्यतः एक अंक में (10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे) रहता है, जिससे शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। फसलों पर पाला गिरने का खतरा बढ़ा शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई जगहों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जाने से सुबह-शाम बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। ठंड और कोहरे के कारण आम लोगों के साथ ही किसानों की फसलों पर पाला गिरने का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:47 am

भिवानी में 235 साल पुराने मंदिर पर विवाद:अवैध कब्जा करने व छतरियां तोड़ने पर आमने-सामने, पुलिस ने केस किया दर्ज

भिवानी की चंदू भारतीयान गली स्थित करीब 235 साल पुराने नंदराम कटला परिवार मंदिर पर विवाद हो गया। जिसमें अवैध कब्जा करने व छतरियां तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी की चंदू भारतीयान गली स्थित नंदराम कटला परिवार मंदिर के स्वामी सिद्ध स्वरूप, संजय गुप्ता व विनोद कुमार आदि ने सिटी थाना में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सेठ नन्दराम कटले वाले ने सन 1790 में करवाया था। उस दौरान अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी और उसके बाद यहां पर उनकी स्मारक व मंदिर बनाया गया था। अब इसकी देखभाल इनके वंशज कर रहे हैं । सन 1790 में जयकिशन राम बनिहारी वाले इस मंदिर मे पूजा-पाठ व देखभाल करते थे। उनके बाद इनके वंशज पूजा-पाठ व देखभाल कर रहे हैं। नाजायज कब्जा कियाउन्होंने आरोप लगाया कि इस मंदिर के कुछ हिस्से मे एक व्यक्ति ने नाजायज कब्जा कर रखा हैं। अब इस प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक की छतरियों को तोड़कर धवस्त कर दिया हैं। जब इसे मना किया गया तो ने गुस्से में आकर गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने धमकी दी कि वह इस छतरी को पूरा गिराएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि इस प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक का विध्वंस रुकवाया जाए और इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:46 am

अखिलेश बोले-भाजपाई SIR ने BJP को ही गड्‌ढे में गिराया:यूपी में 2.89 करोड़ नाम कटे, हर सीट से 72 हजार; भाजपा की कोशिश रंग नहीं लाई

यूपी में SIR यानी वोटर लिस्ट के SIR का काम पूरा हो गया। 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं। हालांकि, लिस्ट 31 दिसंबर को सार्वजनिक होगी। अगर इस आंकड़े को 403 विधानसभा सीटों से भाग दें तो हर विधानसभा सीट पर करीब 72 हजार वोट कम होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि भाजपा की तमाम कोशिशों के बाद भी SIR में वोटर्स की संख्या कुछ खास बढ़ नहीं पाई। वजह यह है कि 10 दिसंबर तक 2.91 करोड़ मतदाता कम थे। 15 दिन का समय बढ़ाया गया, लेकिन 2 लाख मतदाता ही बढ़ पाए। सीएम ने 14 दिसंबर को भाजपा की मीटिंग में दो टूक कहा था- चार करोड़ मतदाताओं का बड़ा गैप है, यह मतदाता भाजपा का ही है। सीएम के कहने के बाद भी भाजपा की ओर से जमीनी प्रयास नहीं किया गया। ऐसे में अगर ये मतदाता भाजपा के हुए तो आगामी चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान होगा। इधर, अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा- मुख्यमंत्री कहते हैं कि 85-90% उनके अपने वोटर कटे हैं। 85% के हिसाब से हर विधानसभा सीट पर 61,000 वोट कम हुआ है। ऐसे में भाजपा हर सीट पर इतना वोट कम पाएगी। ऐसे में वो सरकार क्या बनाएगी, दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी। भाजपाई SIR ने अपने खोदे गड्ढे में भाजपा को ही गिरा दिया है। 9.37 लाख ने फॉर्म ही जमा नहीं कियासूत्रों के अनुसार, जिनके नाम कटे हैं, उनमें से 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं। 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। यूपी में 15.44 करोड़ मतदातायूपी में SIR से पहले 15.44 करोड़ वोटर्स थे। प्रदेश में SIR के पहले चरण में गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। पहले 7 दिन बढ़ाकर 11 जनवरी और फिर 15 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर किया गया। यूपी निर्वाचन आयोग ने SIR का टाइम बढ़ाने की मांग दिल्ली चुनाव आयोग से की थी, लेकिन उसने तीसरी बार SIR की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई। SIR के बाद इनकी संख्या में दो से ढाई करोड़ कमी आने की संभावना थी। निर्वाचन आयोग ने बताया था कि 11 दिसंबर तक SIR के बाद जो आंकड़े आए थे, उसके मुताबिक 2.91 करोड़ नाम कम हो गए थे। 15 दिन बढ़ाने के बाद सिर्फ 2 लाख वोटर ही बढ़े हैं। अब आगे क्या होगा?यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- निर्वाचन नामावलियों की ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर, 2025 जारी हो सकती है। इसमें आप आपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर नाम नहीं है तो 31 दिसम्बर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक आपत्ति कर सकते हैं। 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इससे पहले, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आ चुकी है। इनमें 3.69 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं। इनमें एमपी में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27.34 लाख, केरल में 24.08 लाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख वोटर्स, पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख, राजस्थान में 41.85 लाख, गोवा में 11.85 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख, लक्षद्वीप में 1,616, तमिलनाडु में 97 लाख, गुजरात में 73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं। SIR में अब तक क्या-क्या हुआ, आगे क्या होगा, हर सवाल के जवाब के लिए स्क्रोल करिए...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:44 am

शराब पीने पैसे नहीं दिए तो की मारपीट, तीन गिरफ्तार:रास्ते में रोककर डंडे और लात-घूंसों से पीटा, आरोपियों में एक नाबालिग

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने की बात पर मारपीट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को फरियादी लीलाधर पिता रामसिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी शिवा टायर के सामने वाली गली शास्त्री वार्ड ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह में भारत-पे कंपनी में काम करता है। शाम करीब 7 बजे वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही गल्ला मंडी चौराहा के आगे पगारा रोड पर पहुंचा। तभी आजाद अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार और उनका एक अन्य साथी बाइक से आए। उन्होंने मुझे रोका और शराब पीने के 1000 रुपए की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। लाठी डंडों से की थी पिटाईइसी दौरान आरोपी आजाद अहिरवार ने हाथ में लिए डंडे से सिर पर वार किया। जबकि एक अन्य डंडे से दाहिने पैर के घुटने पर हमला किया। जिससे फरियादी जमीन पर गिर गया। इसके बाद देवेंद्र अहिरवार और उनके साथी ने लात-घूंसों से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई। मुखबिर को एक्टिव किया। तीन में से एक आरोपी नाबालिगइसी दौरान आरोपियों की लोकेशन पगारा क्षेत्र में मिली। शुक्रवार को टीम ने घेराबंदी कर आरोपी देवेंद्र पिता हरिश्चंद अहिरवार उम्र 21 साल, प्रशनप्रकाश पिता कुंदनलाल अहिरवार उम्र 27 साल दोनों निवासी पगारा और एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग लाठी बरामद की गई है। न्यायालय में पेश कर दो आरोपियों को जेल भेजा गया है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:43 am

अवैध खनन की सामग्री से भरे चार वाहन जब्त:वाहनों में पत्थर, डस्ट और गिट्टियां भरी थी, चारों वाहनों के ड्राइवर भी गिरफ्तार

डीग जिले के कामां थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 डंपर और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। चारों वाहनों में अवैध खनन की सामग्री भरी हुई थी। चारों वाहनों के ड्राइवर के पास खनन सम्बंधित कोई कागज नहीं थे। इसलिए चारों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कामां थाना अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि थाने की टीम इलाके में अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई। इस दौरान ब्रज परिक्रमा रोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर के आते हुए दिखाई दी। जिसमें खनन सामग्री भरी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर उसे चेक किया तो, ट्रैक्टर के ड्राइवर के पास खनन से संबंधित कोई कागज नहीं थे। पूछताछ में ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अपना नाम सुनील निवासी बड़ा मोहल्ला कामां क़स्बा होना बताया। ट्रैक्टर में 3 टन पत्थर भरा हुआ था। जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। गिट्टी और डस्ट से भरे 3 डंपर जब्त वहीं दूसरी कार्रवाई करने के लिए थाने की टीम खनिज विभाग की टीम के साथ कामां, कोसी, पहाड़ी रोड़ पर चेकिंग शुरू कि, इस दौरान टीमों ने तीन गिट्टी और डस्ट से भरे हुए डंफर जब्त किये। तीनों डंफर के ड्राइवरों के पास खनन के कोई कागज नहीं थे। इसलिए अवैध सामग्री से भरे डंपर को भी जब्त कर लिया गया। साथ चारों वाहनों के ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:43 am

फरीदाबाद से मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आंध्र प्रदेश पहुंचे:तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शन, 4 विधायक भी रहे शामिल

फरीदाबाद से केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर (बालाजी महाराज) के दर्शन किए। इस धार्मिक यात्रा में उनके साथ फरीदाबाद जिले के चार विधायक भी मौजूद रहे। सभी नेता शुक्रवार को सुबह फरीदाबाद से रवाना हुए थे और शाम को तिरुपति पहुंचे। जिसके बाद आज सुबह सभी ने तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ में 4 विधायक भी रहे केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ यात्रा में बड़खल से बीजेपी विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी से विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और होडल से विधायक हरेंद्र रामरतन शामिल रहे। सभी नेताओं ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली, शांति और विकास के लिए विशेष प्रार्थना की। हर वर्ष दर्शन करने आते हैं तिरुपति बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनेश अदलखा ने बताया कि वह केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ हर वर्ष तिरुपति आकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी नए वर्ष के आगमन से पहले भगवान बालाजी के चरणों में माथा टेककर क्षेत्र के विकास, शांति और जनकल्याण की कामना की गई है। धनेश अदलखा ने बताया कि यात्रा में कुल 27 लोग, जिनमें विधायक, स्टाफ और अन्य सहयोगी शामिल थे, सभी ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि भगवान बालाजी में अटूट आस्था है और उनके आशीर्वाद से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और विकास के नए रास्ते खुलते हैं। नए वर्ष में विकास और शांति की कामना विधायकों ने कहा कि नया साल आने वाला है और ऐसे समय में तिरुपति पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करना उनके लिए विशेष महत्व रखता है। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के विकास, प्रदेश की उन्नति और देश में शांति व सौहार्द बनाए रखने की प्रार्थना की। दर्शन के बाद नेताओं ने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:41 am

कुरुक्षेत्र में कैथल के किसान से 20 लाख हड़पे:डायरेक्टर ने मिलकर फंसाया, 6% रिटर्न का लालच, क्रिप्टो में लगाई राशि

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कंपनी में इन्वेस्ट करवाकर किसान से 20 लाख रुपए हड़प लिए। कंपनी के डायरेक्टर और पार्टनर ने किसान को फिक्स डिपोजिट में पैसे रखने से 4-5 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा दिया था। शुरू में इन्वेस्टर को हर महीने ब्याज दिया, ताकि इन्वेस्टर और ज्यादा पैसे लगा सके। कैथल के सजुमा गांव के विक्रम पाल ने बताया कि यह सारा मामला 2022 से शुरू हुआ। मेटा-एफ कंपनी के डायरेक्टर गौरव प्रताप, राम सरण, दिनेश मेहता और रणदीप ने मिलकर उसे फंसाया। उन्होंने दावा किया कि कंपनी को 18 महीनों के लिए पूंजी की जरूरत है। इसके बदले हर महीने 4 से 6 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। 32 हजार लगाने से की शुरुआत आरोपियों ने आश्वासन दिया कि कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल जमीन की खरीद और खनन के काम में लगाएगी। आरोपियों ने उसे कंपनी के डॉक्यूमेंट भी दिखाए। हालांकि बाद में जांच करवाने पर फर्जी पाए गए। उनकी बातों में आकर उसने करीब 32 हजार रुपए कंपनी में लगा दिए। ट्रस्ट वॉलेट खुलवाया आरोपियों ने उसका ट्रस्ट वॉलेट खुलवाया, जिसमें डॉलर के रूप में राशि ट्रांसफर की गई। मुनाफा भी डॉलर के रूप में ट्रस्ट वॉलेट में आता था, शुरू में उसे ब्याज दिया गया। उसके बाद आरोपियों ने उसे और पैसे लगाने के लिए ज्यादा ब्याज का लालच दिया। अलग-अलग जगहों पर सेमिनार आरोपियों ने धीरे-धीरे करके उससे करीब 20 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाए। इसके लिए आरोपी अलग-अलग जगह पर कंपनी के सेमिनार रखते थे, जिसमें कंपनी की स्कीम बताकर लोगों को झांसे मे लिया जाता था। बाद में आरोपियों ने सारा पैसा USDT (क्रिप्टोकरेंसी) में इन्वेस्ट कर दिया। राशि मांगने पर टालने लगे बाद में आरोपियों ने ब्याज देना बंद कर दिया और बहाने बनने लगे। उसने अपनी मूल राशि वापस मांगी, तो उसमें भी आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोपी अपना फोन बंद रखने लगे। वह उनके कुरुक्षेत्र, चीका तथा करनाल के दफ्तर पर पहुंचा तो दफ्तरों पर ताले हुए थे। आरोपियों पर पहले से केस पुलिस ने शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इन आरोपियों पर जिला कुरुक्षेत्र में पहले ही 7 FIR दर्ज हैं। साथ ही हाईकोर्ट में भी केस चल रहा है। विक्रम पाल के साथ-साथ आरोपी कई लोगों से कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करवाकर करीब 100 करोड़ की ठगी कर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:38 am

खंडवा में 10.5 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:बड़वानी के दो आरोपी कार से कर रहे थे तस्करी; 5 दिन की रिमांड पर

खंडवा में थाना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 448 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया हैं। इस दौरान पुलिस टीम तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल करेगी। आरोपियों की पहचान सखाराम चौहान (35) और संदीप तिरोले (19) के रूप में हुई है, जो बड़वानी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है। जब्त साढ़े 10 किलो गांजा का बाजार मूल्य भी करीब एक लाख रुपए हैं। टीआई प्रवीण आर्य का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई खंडवा पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने उनसे 7900 रुपए का समन शुल्क वसूल किया है। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई पुलिस ने शुक्रवार को 9 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। धारा 126/135 BNSS के तहत 4 प्रकरणों में 6 आरोपियों के खिलाफ और धारा 170 BNSS के तहत 3 प्रकरणों में 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:37 am

सीकर में अरावली बचाने के लिए कांग्रेस का पैदल मार्च:अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकलेगी रैली, प्रदेश महासचिव विशाल जांगिड़ भी होंगे शामिल

अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए आज सीकर में कांग्रेस पार्टी का पैदल मार्च होगा। यह पैदल मार्च 11 से 12 बजे के बीच सीकर के अंबेडकर पार्क से शुरू होगा। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विशाल जांगिड़ भी शामिल होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर और जीवन रेखा है। जो रेगिस्तान के विस्तार को रोकने और धूल भरी आंधियों से सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार अब खनन माफिया को बढ़ावा देकर अरावली को नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पैदल मार्च निकालकर इसका विरोध किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें... सीकर में नरेगा संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन:कांग्रेस ने महात्मा गांधी का चित्र थामकर रैली निकाली, माकपा ने जलाई विधेयक की प्रतियां सीकर में कांग्रेस और माकपा ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक महात्मा गांधी की तस्वीर हाथों में थामे रैली निकाली। माकपा ने सीकर में ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मनरेगा संशोधन से जुड़ी बिल की प्रतियां भी जलाई गई। इस दौरान सीकर सांसद अमरा राम भी मौजूद रहे।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:35 am

दिल्ली में ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 285 लोग गिरफ्तार:12258 क्वार्टर अवैध शराब, 6 किलो गांजा, 2.30 लाख रुपए जब्त; 1306 लोगों से पूछताछ

दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत शुक्रवार रात को 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक इस अभियान में एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 504 लोगों को एहतियाती कार्रवाई के तहत पकड़ा गया और 116 बदमाश की धरपकड़ की गई है। अभियान में 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 21 CMP, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद किए। इसके साथ ही 12,258 क्वार्टर अवैध शराब, 6.01 किलो गांजा और ₹2,30,990 नगद जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। डीसीपी ने कहा कि अभियान के दौरान कुल 1,306 लोगों को रोककर पूछताछ की गई, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। क्या है ऑपरेशन आघात दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात एक विशेष अभियान है, जिसे दिल्ली पुलिस (खासकर साउथ-ईस्ट जिले में) ने संगठित अपराध, नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ, हथियारों के साथ अपराधियों और आदतन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया है। यह ऑपरेशन मुख्य रूप से नए साल से पहले और त्योहारों के दौरान अपराधों को रोकने के लिए चलाया जाता है, जिसमें रातभर छापेमारी, संदिग्धों की पूछताछ और गिरफ्तारियां शामिल होती हैं। सितंबर 2025: ऑपरेशन आघात 1.0 में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 70+ गिरफ्तारियां हुई थीं। वहीं 15 से ज्यादा हथियार, ड्रग्स, अवैध शराब और कैश बरामद किए गए थे। अक्टूबर 2025: अक्टूबर में ऑपरेशन आघात 2.0 चलाया गया था। ऑपरेशन में 500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई थीं। वहीं, 31 हथियार, 5.5 किलो गांजा, अवैध शराब भी जब्त किए गए थे। --------------- ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली पुलिस ने ₹7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:4 आरोपी गिरफ्तार, ये सभी 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल रहे दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम केस में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह एक्शन 3 नवंबर को दर्ज इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस में लिया गया, जिसमें दिल्ली के एक व्यक्ति से ₹27 लाख की ठगी की गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:34 am

भाजपा पार्षद ने रेप पीड़िता को धमकाया... VIDEO:बोला- कुछ नहीं होगा मेरा; चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप

सतना जिले के रामपुरबघेलान में भाजपा पार्षद पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। पीड़िता का आरोप है कि भाजपा नेता वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। शिकायत की तो आरोपी धमकाने लगा। आरोपी का धमकाते हुए एक वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी कथित तौर पर पुलिस अधिकारी को गाली देते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरा क्या होगा, कुछ नहीं होगा। जहां शिकायत करले मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला। ​इस दौरान पीड़िता रोते हुए शिकायत करने की बात कहते सुनाई दे रही है।​​ पीड़िता ने एसपी से की शिकायत​पीड़िता ने 22 दिसंबर को इस मामले में शिकायत की थी। मामला पिछले पांच दिनों से पुलिस की जांच में है और सोशल मीडिया पर पीड़िता का एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह से लिखित शिकायत की जिसमें उसने बताया कि करही (हनुमानगंज) निवासी आरोपी अशोक सिंह छह महीने पहले उसके घर में घुस आया था। उसने चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो बना लिया था। आरोपी ने किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसलिए वह चुप रही। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा दबाव बनायापीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी 20 दिसंबर को फिर उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उसी दिन जांच की जिम्मेदारी डीएसपी (मुख्यालय) मनोज त्रिवेदी को सौंप दी थी। आरोपी अशोक सिंह नगर पंचायत में बीजेपी पार्षद भी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि अशोक सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में उसे जिला बदर किया जा चुका है। एसपी ने डीएसपी को सौंपी है जांचइस संबंध में डीएसपी (मुख्यालय) मनोज त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। वे मामले से जुड़े रिकॉर्ड देखने के बाद ही कोई विस्तृत जानकारी दे पाएंगे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:32 am

4 पॉइंट, जिनसे खुला दो भाइयों की हत्या का राज:सुसाइड दिखाने रेलवे ट्रैक पर फेंके शव; मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे से मिला क्लू

नर्मदापुरम में लापता दो भाइयों के शव अलग-अलग दिन रेलवे ट्रैक पर मिले। एक के सिर को इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि पहचानने में काफी मुश्किलें आईं। आरोपियों ने वारदात को आत्महत्या में बदलने के लिए दोनों की बॉडी, मोबाइल और स्कूटी अलग-अलग दिशाओं में फेंके थे। परिजन ने एक भाई की मौत का पता लगने पर स्टेट हाईवे जाम किया तो हत्या का मास्टरमाइंड इस पूरे घटनाक्रम को ऑटो में बैठकर देखता रहा। उसने झूठी कहानी रचकर पुलिस को भी गुमराह किया। लेकिन अपनी ही कहानी में उसने चार ऐसी बातें बोल दीं, जिससे वह और उसके चार साथी सलाखों के पीछे पहुंच गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का मास्टरमाइंड अपने भाई-भाभी और भतीजी की हत्या कर चुका है। 20 साल की जेल काटकर बाहर आने पर दो लोगों की हत्या कर दी। उसके एक साथी ने भी अपनी ही चाची से प्रेम के चलते चाचा की हत्या कर दी थी। तब भी उसने हत्या को आत्महत्या में बदलने की काफी कोशिश की थी, हालांकि बच नहीं पाया। दैनिक भास्कर ने नर्मदापुरम एसपी साई कृष्णा थोटा से केस को सुलझाने की पूरी कहानी को समझा। पढ़िए, रिपोर्ट... 25 किलोमीटर की दूरी पर मिलीं दो भाइयों की लाशेंमनवाड़ा निवासी करण कीर (27) और शुभम कीर (22) चचेरे भाई थे। शुभम गोपाल बिल्डर्स की जेसीबी चलाता था, करण उसी जेसीबी पर हेल्पर का काम करता था। 17 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे दोनों स्कूटी से बैटरी डलवाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन अगले दिन सुबह 10 बजे तक वापस नहीं लौटे। उन दोनों के मोबाइल भी बंद आए। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। 18 दिसंबर को करण कीर की लाश बांसखापा रेलवे फाटक के नजदीक ट्रैक पर मिली थी। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। हाथ पर लिखे नाम और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से उसकी पहचान हो पाई। 19 दिसंबर को परिजन ने शव नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर तवा पुल के पास रखकर चक्काजाम किया। 20 दिसंबर की शाम को शुभम कीर की लाश भी बागड़ा तवा के जंगल में रेलवे ट्रैक के पास मिली। शरीर पर चोटों के निशान थे। दोनों के शव जहां मिले, उन जगहों में 25 किमी का अंतर था। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंची पुलिसमामले में पुलिस ने जांच शुरू की। 19 दिसंबर को पुलिस मनवाड़ा में ही मोहासा रोड पर स्थित ढाबा संचालक केवलराम कीर तक पहुंची। उसने बताया- मैं रात 12 बजे ढाबे पर था, तब 100 मीटर दूर चपालासर-मनवाड़ा तिराहे पर रेत कंपनी के कर्मचारी तीन गाड़ियों से आए थे। उन्होंने शुभम और करण से मारपीट की, फिर अपने साथ ले गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजन ने चक्काजाम किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आंदोलन खत्म हुआ तो पुलिस ने फिर से केवलराम से बात की। पुलिस को पहले और अब की बातों में विरोधाभास नजर आया। चक्काजाम करने वाले इन लोगों पर केस दर्ज हुआ थापुलिस ने चक्काजाम में शामिल इंदल पिता घूड़िया कीर, सोलू पिता रामविलास कीर, विनेश पिता तेजराम कीर, दीपक पिता कालूराम कीर, राजू पिता देवचंद कीर, अमरसिंह पिता धोलू धोबी (सभी मनवाड़ा), राजा कीर निमसाड़िया, जित्तू कीर निवासी रजोन, प्रमोद कीर निवासी गुराड़िया मोती और अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन में रेत माफिया के लोग भी शामिल थे। ढाबा संचालक की बातों को पुख्ता करने टीम बनाई जांच के दौरान पुलिस को ढाबा संचालक केवलराम कीर पर शक हुआ। उसकी बातों को चेक करने एसडीओपी संजू चौहान के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इनको माखननगर थाना प्रभारी अनूप उईके, सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी और सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी आकाशदीप पचाया लीड कर रहे थे। मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर से पकड़ा गया झूठपुलिस की टीमों ने तेजी से जांच शुरू की। करण और शुभम के मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर निकलवाई गई। शुभम का मोबाइल रात 10 बजे स्विच ऑफ हुआ था, जबकि केवलराम कीर ने रात 12 बजे शुभम और करण का रेत कंपनी के कर्मचारियों से विवाद होने की बात कही थी। इस दौरान एक मोबाइल नंबर पहले मनवाड़ा में, कुछ देर बाद बागड़ा तवा और फिर बांसखापा में एक्टिव दिखा। यह नंबर सौरभ इवने का था। सिंगवाड़ा का रहने वाला सौरभ, केवलराम कीर के साले बंटीलाल का बेटा निकला। सौरभ के मोबाइल से ही रात 1 बजे सिंगवाड़ा के विजय को भी कॉल गया था। पुलिस ने विजय से संपर्क किया। 17-18 दिसंबर की रात सौरभ के कॉल आने का कारण पूछा। उसने बताया कि सौरभ के नंबर से दिनेश उर्फ दिन्नू ने बात की थी। बोला था कि बांसखापा रेलवे फाटक पर जाकर देखो। कोई पड़ा है क्या, लेकिन मैंने अनसुना कर दिया और सो गया। सख्ती से पूछताछ की तो सामने आ गया सचइस इनपुट पर केवलराम कीर से दोबारा पूछताछ की तो उसने बताया कि 17 दिसंबर को साला बंटीलाल, बंटी का लड़का सौरभ, भांजा नवल, सास बैजंती और दिनेश उर्फ दिन्नू, उसके घर मनवाड़ा आए थे। रात करीब 9 बजे पत्नी लक्ष्मीबाई का भांजे नवल कीर से विवाद हो गया था। इसके बाद ऩवल, दिनेश और सौरभ बाइक से धानाबाड गांव निकल गए। पीछे से पत्नी लक्ष्मीबाई, बेटी खुशी, नवल की पत्नी दिव्या, साला बंटी और सास बैजंती भी गांव के अमन कीर के ऑटो से धानाबाड के लिए निकले। रात करीब 10 बजे दोस्त अजय कीर उर्फ पोटा, केवलराम कीर के घर आया। कुछ देर बाद शुभम कीर अपने चचेरे भाई करण कीर को लेकर स्कूटी से केवलराम के घर पहुंचा। यहां पुरानी बातों को लेकर केवलराम का दोनों भाइयों से विवाद हो गया। डंडे से सिर पर मारा, बेरहमी से पिटाई कीअजय ने तत्काल नवल को कॉल कर बताया कि केवलराम का शुभम और करण से झगड़ा हो गया है। उधर, शुभम ने भी किसी को कॉल करने के लिए फोन निकाला। इसी दौरान केवलराम ने पीछे से शुभम के सिर पर डंडा मार दिया। शुभम जमीन पर गिर गया। ये देखकर करण वहां से भागा। इसी बीच नवल, दिनेश और सौरभ भी आ गए। सभी ने करण को पकड़ लिया। उसे मारा-पीटा। बेरहमी से मारपीट के चलते शुभम और करण बेहोश हो गए। शरीर में हलचल होने पर बका मारकर हत्या कीइसके बाद नवल, माखननगर पहुंचा और ऑटो लेकर आ गया। सबने मिलकर करण और शुभम को ऑटो में डाल दिया। शुभम के मोबाइल और स्कूटी को मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद बागड़ा तवा में रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे। शुभम को रेलवे ट्रैक पर पटक दिया। उसके शरीर में हलचल हुई तो नवल और दिनेश ने बका मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वे करण को ऑटो से उतारकर ट्रैक पर फेंकने ही वाले थे कि गश्त कर रहे रेलकर्मियों की टॉर्च चमचमाती दिखी। उन्होंने करण को वहां फेंकने का प्लान कैंसिल किया और जंगल के रास्ते से होते हुए 25 किमी दूर बांसखापा की तरफ ले गए। यहां करण को ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे लगे कि उसने सुसाइड किया है। ऐसा कर वे दोनों भाइयों की हत्या की गुत्थी को उलझाना चाहते थे। शव फेंकने के बाद आरोपियों ने सोहागपुर के एक ढाबे पर तड़के 4-5 बजे मछली पार्टी की थी। हत्या कर सुसाइड बताने का अनुभवी है दिनेशदिनेश उर्फ दिन्नू इवने को हत्या की वारदात को आत्महत्या बताने का अनुभव है। उसने 10 साल पहले अपने चाचा देवी सिंह इवने की इसी प्रकार हत्या की थी। दिनेश उर्फ दिन्नू का अपनी चाची शकुनबाई से प्रेम संबंध था। देवी सिंह ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था, तब दिनेश और शकुनबाई ने रस्सी से गला घोंटकर देवी सिंह की हत्या कर दी थी। उसके बाद देवी सिंह के शव को पेड़ से लटका दिया था। पुलिस को बताया कि देवी सिंह ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हो गया था कि देवी सिंह ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। मामले में शकुनबाई और दिनेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। दिनेश जमानत पर बाहर आ गया था। भाई-भाभी और भतीजी का हत्यारा है केवलरामशुभम और करण की हत्या के मुख्य आरोपी केवलराम कीर (45) के खिलाफ 9 अपराध दर्ज हैं। इनमें हत्या और मारपीट के केस भी हैं। वह मूल रूप से रजौन गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ सबसे पहला केस 11 मई 2000 को हत्या, हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ था। केवलराम ने अपने भाई, भाभी और भतीजी की हत्या की थी। केवलराम को 20 साल की सजा हुई थी। सजा पूरी कर वह जेल से बाहर आया था। इसके बाद उसने रजौन की जमीन बेचकर मोहासा मेन रोड पर मनवाड़ा में खेत खरीदा। इसमें मकान बनाया। लक्ष्मीबाई इवने से शादी के बाद वो मोहासा में ही रहने लगा। मकान के बाजू में ही उसने ढाबा खोल रखा था। केवलराम कीर अवैध शराब का कारोबार भी करता था। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के केस भी दर्ज हैं। परिजन बोले- हत्यारों को दर्दनाक मौत मिलेशुभम और करण के घर में मातम छाया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि जिस प्रकार से मेरे बेटे को मारा, उससे ज्यादा दर्दनाक मौत उन हत्यारों को मिले। वहीं, बहन ने कहा- हत्यारों को फांसी की सजा देना चाहिए ताकि शुभम और करण की आत्मा को शांति मिल सकें। ये खबर भी पढ़ें... दोस्त बना दुश्मन,1 घंटे पहले कहा था-गोली मारेंगे…और मार दी जबलपुर के सिहोरा में 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे बीच सड़क पर खुलेआम एक रेत ठेकेदार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। इसका एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें हत्यारे चिंटू ठाकुर को पहले दौड़ते हैं। फिर सड़क पर पटक का गोली मारते हुए दिखे। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:31 am

शहडोल के तिरुपति बालाजी मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी:चोर ने जूते उतारे, परिक्रमा कर मुकुट चुराए; घटना CCTV में कैद

शहडोल जिले के वार्ड क्रमांक-34 स्थित रेलवे कॉलोनी के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर ने मंदिर में प्रवेश से पहले जूते उतारे, चरण वंदन किया और भगवान की परिक्रमा करने के बाद चांदी के मुकुट चुरा लिए। यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस वारदात में चोर पहले एक भक्त की तरह मंदिर में दाखिल हुआ। उसने श्री बालाजी, लक्ष्मी देवी और भू देवी की प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकुट उतारे। इसके बाद, उसने नीचे स्थित राम दरबार में भगवान राम और लक्ष्मण की प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के मुकुट भी अपने साथ रख लिए। देखिए तस्वीरें... चोर ने हनुमान जी की मुकुट चोरी नहीं की हैरानी की बात यह रही कि चोर ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा से मुकुट चोरी नहीं किया। बताया जा रहा है कि भय या श्रद्धा के कारण उसने हनुमान जी के मुकुट को हाथ तक नहीं लगाया, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन गई है। चोर लगभग 2 किलोग्राम चांदी के मुकुट लेकर फरार हो गया, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। चोरी की घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि एक अज्ञात चोर ने श्री तिरुपति बालाजी मंदिर की प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट चोरी किए हैं। यह घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:29 am

मेरठ में ABVP कार्यकर्ताओं का सड़क पर हंगामा:बेगमपुल पर कारों के हूटर बजाकर स्टंट किया, FIR के बाद जांच में जुटी पुलिस

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमपुल पर देर रात कार सवार युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया। कारों के काफिले में सवार युवकों ने चलती गाड़ियों से बाहर निकलकर हुड़दंग मचाया और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। लोगों को हुई परेशानीवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कारें बेगमपुल से गुजर रही हैं, जिनमें सवार युवक कारों के दरवाजे खोलकर बाहर निकल रहे हैं और सड़क पर शोर-शराबा कर रहे हैं। इस दौरान सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नहीं सुनी और हुड़दंग जारी रखा। वीडियो सामने आने के बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली से लौट रहे थे ABVP कार्यकर्ता एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि हंगामा करने वाले युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता हैं। ये कार्यकर्ता दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर कारों से मेरठ लौट रहे थे। इसी दौरान बेगमपुल पर उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:28 am

हरियाणा में 6 निकायों में वार्ड बंदी का काम पूरा:3 में वार्ड रिजर्व, पंचकूला में वार्डबंदी अटकी; BJP ने MLA की ड्यूटी लगाई, कांग्रेस पीछे

हरियाणा में नए साल पर प्रस्तावित नगर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिलहाल 6 निकायों में वार्ड बंदी का काम पूरा हो गया, जिनमें 3 निकायों में वार्ड भी आरक्षित किए हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने वार्डबंदी का कार्य पूरा होने की अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही नगर निगमों के मेयर, नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के मेयर और अध्यक्ष पदों को आरक्षित करने का निर्णय लिया जा सकता है। अधिसूचना के अनुसार, नगर परिषद रेवाड़ी में 32 वार्ड हैं और वार्डों को सीमाएं निर्धारित कर दी हैं। नगर निगम सोनीपत में 22 वार्ड हैं और अंबाला में कुल 20 वार्ड हैं। इन दोनों ही नगर निगमों में भी वार्डों की सीमाएं निर्धारित कर दी हैं और इन्हीं सीमाओं के आधार पर चुनाव होगा। पंचकूला में अभी वार्डबंदी अटकी प्रदेश के रेवाड़ी की धारूहेड़ा, रोहतक की सांपला नगर पालिका और हिसार की उकलाना नगर पालिका में वार्ड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। अभी नगर निगम पंचकूला में वार्डबंदी फाइनल नहीं हो सकी है। हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर विपुल गोयल कहा कि सभी नगर निगम वार्डों की वार्ड बंदी हो चुकी है समय पर नगर निगम के चुनाव होगे। हरियाणा में बीजेपी छोटी सरकार में भी बाजी मारेगी। BJP ने विधायकों की सौंपी जिम्मेदारी अंबाला, सोनीपत और पंचकूला में नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा ने भी तीनों नगर निगम में चुनाव के लिए कमर कस ली है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ विधायकों व मंत्रियों की हुई बैठक में तीनों निगमों के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री ने निगम से संबंधित विधायकों को चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश जारी किए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं। साथ ही 25 सितंबर से लॉन्च होने वाली दीनदयाल लाडो योजना के बारे में भी लाभार्थियों को बताएं। 10 में से 9 मेयर चुनाव जीत चुकी बीजेपी इसी साल की शुरुआत में हुए नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने दस में से नौ मेयर पद पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में भाजपा की कोशिश रहेगी कि इन तीनों निगमों में भी पार्टी जीत दर्ज करें। इसलिए अभी से पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के विधायकों को चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पंचकूला, सोनीपत और अंबाला नगर निगम का कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव की प्रक्रिया साल के अंत शुरू होगी। दूसरी तरफ निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में कांग्रेस पिछड़ी हुई है। तीन नगर निगमों में भी चुनाव प्रस्तावित इन निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद, रोहतक की सांपला नगर पालिका और हिसार की उकलाना नगर पालिका का कार्यकाल भी समाप्त होगा। ऐसे में इन तीनों नगर परिषद का चुनाव भी इन निगमों के साथ हो सकता है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने संबंधित निकाय संस्थाओं से पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) और जनसंख्या से जुड़ा ब्योरा तलब कर लिया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:21 am

सीकर में बादल छाए,न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज:संडे से एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस,सुबह और रात के समय ठंड तेज

राजस्थान के विभिन्न इलाकों में ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सीकर और शेखावाटी क्षेत्र में पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे ही दर्ज हो रहा है। आज सुबह से बादलों की वजह से सर्द हवाओं में कुछ कमी आई है, लेकिन शुक्रवार को धूप निकलने के बावजूद ठंड का प्रकोप जारी रहा। लक्ष्मणगढ़ और रामगढ़ जैसे इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं चलने से आज का न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। कल से एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा। अगले एक सप्ताह में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। सीकर जिले में फिलहाल शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। अगले तीन दिनों में तापमान में बदलाव की संभावना है, खासकर सुबह और रात के समय तेज ठंड महसूस हो रही है। आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी। सीकर के तापमान पर नजर डालें तो फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को भी यहां न्यूनतम 3.5 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री रहा। सीकर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को ज्यादातर समय आसमान साफ रहा, लेकिन रात होते ही हल्के बादल छा गए। अगले 24 घंटों तक मौसम स्थिर रहने की उम्मीद है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इस समय शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में दर्ज हो रहा है। अगले 2-3 दिनों में सीकर के तापमान में बदलाव आएंगे, और शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रह सकता है। उसके बाद फिर से मौसम में परिवर्तन की संभावना है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:21 am

संतकबीरनगर में जम्मू के बराबर पहुंचा न्यूनतम तापमान:9 डिग्री पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने दो दिन बाहर न निकलने की सलाह दी

संतकबीरनगर जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को लोगों को बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। जिले में देर रात से बर्फीली हवाओं और शीतलहर का असर देखा जा रहा है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे और ओस की बूंदों के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता भी लगातार खराब हो रही है। जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 224 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने संतकबीरनगर समेत कई जिलों के लिए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए जिले में 200 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। शुक्रवार को दिनभर घने बादलों की मौजूदगी के बीच चली सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया। शनिवार की सुबह तो हालात और भी गंभीर नजर आए, जब कोहरे की मोटी चादर ने पूरे जिले को अपने आगोश में ले लिया और गलन बढ़ गई। सुबह के समय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट राजमार्ग पर दृश्यता बेहद कम हो गई। कई स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर रेंगते नजर आए वाहन, वहीं कई जगह लोग हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर यात्रा करने को मजबूर दिखे। कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया और प्रमुख चौराहों व हाईवे पर गश्त बढ़ाई गई।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:21 am

अलवर में शीतलहर से ठंड का असर तेज:जिले में हल्का कोहरा, चारों तरफ बादल छाए,रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज

अलवर शहर सहित जिलेभर में हल्का कोहरा छाया हुआ है और सुबह से ही शीतलहर चलने से ठंड का असर तेज बना हुआ है। शनिवार सुबह से ही जिले के चारों ओर बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार सुबह 8 बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। यदि शनिवार दोपहर में धूप खिलती है तो तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन यदि बादल छाए रहे और मौसम ने करवट ली तो तापमान में गिरावट बनी रह सकती है हालांकि इस मौसम से फसलों को फायदा हो रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण फसलों पर ओस जम रही है, वहीं शीतलहर चलने से ठंड और गलन बढ़ गई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:20 am

भाजपा नेता ने कार से 5 को रौंदा...2 की मौत:मुरैना में अलाव ताप रहे थे, हादसे के बाद भीड़ ने पीटा; पुलिस हिरासत से भागा आरोपी

मुरैना जिले के पोरसा में शुक्रवार रात (26 दिसंबर) को भाजपा नेता ने कार से घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। देर रात ग्वालियर में भर्ती दो घायलों की मौत हो गई। हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार (11) गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया था। शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव पोरसा लाए जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में घायल कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शराब के नशे में थाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पोरसा से जोटई की ओर जा रही थी। कार भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था। तेज रफ्तार के कारण कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोपहादसे के बाद कार चला रहे आरोपी भाजपा नेता को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि कुछ ही देर में आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला। गुस्साए लोगों ने इसके विरोध में हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगाया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए। देखिए 3 तस्वीरें... एसडीओपी की समझाइश पर माने लोगसूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और जाम खत्म कराया। पुलिस का कहना है कि फरार भाजपा नेता की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:13 am

बुजुर्ग महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या:5 गाड़ियों में आए 40 हमलावरों ने किया हमला, बेटी और भतीजा गंभीर घायल

जालोर के सेसावा गांव में प्लॉट के विवाद में गुरुवार देर रात 5 गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक ही परिवार पर हमला बोल दिया। सामने आए परिवार के सदस्यों पर गाड़ियां चढ़ाने का प्रयास किया। इस बीच वाली देवी (60) पत्नी खींयाराम खींयाराम विश्नोई को बदमाशों ने गाड़ियों से कुचल दिया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी बेटी भंवरी देवी और भतीजा सदराम घायल हैं। भंवरी देवी के रीढ़ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू ने बताया- चितलवाना थाना क्षेत्र के सेसावा गांव में सरकारी स्कूल के सामने पंचायत की आबादी भूमि में प्लॉट है। इस प्लॉट को लेकर परिवार का आरोपी सनावराम जाट के साथ विवाद चल रहा था। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे आरोपी 5 गाड़ियों में बदमाशों के साथ प्लाॅट पर पहुंचा। वहां सो रहे लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान 5 लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तोड़फोड़ के दौरान जो भी बीच में आया, उस पर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। हमले में वाली देवी के पेट के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। वहां सो रही उसकी बेटी भंवरी देवी और भतीजा सदराम बीच में आए तो उन्हें भी मारने की कोशिश में टक्कर मार दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वाली देवी के पति 4 साल से लकवा से पीड़ित हैं। रास्ते में मारने का प्रयासघटना के बाद वाली देवी का बेटा हरिराम गाड़ी से मैके पर पहुंच रहा था। तब आरोपियों ने सेसावा रोड बस स्टैंड के पास उसे कुचल कर मारने का प्रयास किया। हरिराम को मामूली चोटें आईं। घायल वाली देवी ने सांचौर हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया। इस संबंध में वाली देवी (मृतक) के बेटे हरिराम ने चूनाराम पुत्र पेमाराम, नैनाराम पुत्र पेमाराम, देवाराम पुत्र पेमाराम जाट, नवलाराम पुत्र लाखाराम सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। एफएसएल टीम ने जुटाए सबूतएडिशनल एसपी आवड़दान रतनू ने बताया कि चितलवाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं। एफएसएल (FSL) टीम जालोर के डॉक्टर जगदीश विश्नोई ने खून के धब्बों के सैंपल लिए और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घायल वाली देवी को पहले धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में सांचौर रेफर किया गया। सांचौर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के 4 बजे उनकी मौत हो गई। धोरीमन्ना के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सांचौर अस्पताल रेफर किया। इस बीच अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 4 बजे दम तोड़ दिया। हत्या का मामला दर्ज, नामजद आरोपी मृतका के बेटे हरीश ने चूनाराम पुत्र पेमाराम, नैनाराम पुत्र पेमाराम, देवाराम पुत्र पेमाराम जाट, नवलाराम पुत्र लाखाराम सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मृतका का पति पिछले 4 सालों से लकवाग्रस्त है। पोस्टमॉर्टम के बाद बढ़ा आक्रोश वहीं, घटना की सूचना पर शुक्रवार सुबह ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। एसपी के आश्वासन देने के बाद मामला गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। लंबे समय से परिवार का कब्जा जिस प्लॉट के विवाद में महिला की हत्या हुई वहां मृतका के परिवार का लंबे समय से कब्जा है। पहले यह परिवार यहां झोपड़ी बनाकर काम करता था। आरोपियों की कब्जा करने के लिए परिवार से रंजिश चल रही थी। परिवार ने 5 दिन पहले ही भूखंड को सुरक्षित करने के लिए चारों ओर तारबंदी करवाई थी। परिवार के सदस्य यहां सोने लगे थे। गुरुवार देर रात करीब 40 बदमाशों ने तारबंदी और झोपड़ी को तोड़ने के लिए वाहनों से हमला किया। दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:13 am

गाजियाबाद में घना कोहरा:तापमान 7°C, 5 वीं तक ऑनलाइन पढ़ाई, 1 जनवरी से बढ़ेगी ठंड

गाजियाबाद में सुबह से कोहरा छाया है। रुक - रुककर सर्द हवाएं बह रही हैं। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग कोहरे के कारण देर से घर से निकले। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते हुए दिखाई दिए। आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 जनवरी से ठंड और बढ़ेगी। लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। वायु प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का AQI रेड जोन में 388, नोएडा 376 AQI के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली का AQI 353 रहा। दिन में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। आज दिन में शीतलहर जैसा मौसम रहेगा। हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटा से है। पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी से एनसीआर में भी गलन बढ़ती जा रही है। दिसंबर माह में लास्ट वीक चल रह है, ऐसे में रात का तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ पहुंचा है। जनवरी के पहले सप्ताह से दिन के तापमान में और भी गिरावट आयेगी। 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा जहां अगले आदेश तक प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। वहीं कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जा रही है। 31 दिसंबर से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इनमें कक्षा एक से 8 वीं तक के स्कूल शामिल है। इन दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। यह अवकाश 15 दिन का रहेगा। जिसके बाद मकर संक्रांति के बाद स्कूल ओपन होंगे। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। धीमी हवाओं और स्थिर मौसम की स्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छा गई है। इससे दृश्यता में भारी कमी आई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में ग्रेप -4 प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। दिल्ली और यूपी में आज सुबह शहरों का AQI

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:13 am

लुधियाना में दिनदहाड़े पर्स स्नैचिंग:सीसीटीवी में कैद: खरीदारी करने आई थी, आईफोन सहित दो मोबाइल व 10 हजार ले गए बदमाश

लुधियाना की सबसे भीड़-भाड़ वाली घुमार मंडी मार्केट में शुक्रवार दोपहर पर्स स्नैचिंग की घटना सामने आई इंद्रप्रस्थ नगर की रहने वाली गीता ढीगड़ा अपने परिवार के साथ लोहड़ी की खरीदारी करने मार्केट आई हुई थीं। दोपहर करीब 1 बजे वे शैली स्टोर से रूप स्क्वेयर की ओर पैदल जा रही थी। तभी पीछे से एक युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आया और उनका पर्स झपटकर फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार पर्स में दो मोबाइल फोन आईफोन 15 और वीवो साथ ही करीब 10 हजार रुपए नकद थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ सड़क किनारे चल रही थीं तभी एक बाइक सवार युवक भीड़भाड़ वाले इलाके से आराम से गुजरते हुए महिला का पर्स झपटकर तेज रफ्तार में निकल जाता है।सीसीटीवी वीडियो सामने आते ही पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस एक्शन में आरोपी काबू सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस हरकत में आई और तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक नंबर के आधार पर छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:12 am

नीमच में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट चालकों को किया सम्मानित:अधूरे कागजात मिलने 8 ऑटो जब्त; सड़क हादसे रोकने लगातार चलेगा अभियान

नीमच में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार देर रात यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस का मानवीय और सख्त, दोनों पहलू देखने को मिले। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया और सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की। अभियान के तहत, पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चला रहे चालकों को रोककर पुष्प गुच्छ भेंट किए और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस पहल का उद्देश्य अन्य वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, 8 ऑटो जब्त वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई। ऑटो रिक्शा के खिलाफ चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में कुल 25 ऑटो की जांच की गई। इनमें से 8 ऑटो के दस्तावेज, जैसे बीमा, परमिट, फिटनेस और पीयूसी सर्टिफिकेट, अधूरे पाए गए। इन 8 ऑटो को तत्काल जब्त कर यातायात थाने भेज दिया गया है, जिनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सूबेदार सुरेश सिसोदिया और एएसआई महेंद्र राणा सहित टीम ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने और नाबालिगों को वाहन न चलाने देने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:11 am

अलीगढ़ को दोहरा हत्याकांड:अवैध संबंधों को लेकर कार में की हत्या, होटल संचालक को तीन और दोस्त को मारी एक गोली

अलीगढ़ थाना खैर क्षेत्र के उदयपुर मार्ग पर खड़ी एक कार में होटल संचालक बॉबी पुत्र कमल सिंह (32) और उसके दोस्त मोहित पुत्र शिशुपाल (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डबल मर्डर का यह मामला अवैध संबंधों का निकल कर आ रहा है। इस मामले में खैर थाने में बॉबी के भाई लोकेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। घटनाक्रम के अनुसार, 24 दिसंबर को बॉबी ने सारसौल निवासी जमील से कार किराए पर ली। इसके बाद से वह कार में ही घूमा। 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे बॉबी और उसका दोस्त मोहित अपने गांव थाना बन्नादेवी के रसूलपुर से लोधा स्थित OYO होटल के लिए निकले थे। हत्या से पहले OYO होटल में पार्टी दोनों युवक वारदात से कुछ घंटे पहले लोधा थाना क्षेत्र के अपने OYO होटल में रुके। यहां पार्टी की थी। इस होटल में नीचे के तीन कमरे ग्राहकों के लिए और ऊपर का एक कमरा बॉबी इस्तेमाल करता था। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला की रहने वाली युवती होटल की रिसेप्शनिस्ट है। बॉबी के उससे संबंध में हो गए। दोनों होटल के ऊपर वाले कमरे में रहते थे। गुरुवार को महिला मित्र संग पार्टी के साक्ष्य मिले हैं। जुआ खेलने का था आदी बॉबी जुआ खेलने का आदी थी। उसने यह होटल करीब एक महीने पहले ही तैयार किया था। यहां भी जुआ होता था। ऐसे ग्रुप से उसकी दोस्ती थी। 25 दिसंबर को पार्टी के बाद बॉबी और मोहित के अलावा तीन लोग कार से निकले। बरौला निवासी रिसेप्शनिस्ट से अवैध संबंधों और जुए को लेकर कार में ही विवाद हो गया। आरोपियों ने कार में ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। रास्ते में गोली मारी कार में बॉबी पीछे की सीट पर बैठा था और उसका दोस्त मोहित आगे कंडक्टर साइड में बैठा था। आरोपियों ने बॉबी को तीन गोलियां मारीं, एक गोली आंख के पास लगी। दूसरी गोली सीने में और तीसरी गोली गर्दन के पीछे गोली लगी। वहीं, आगे बैठे मोहित के पीछे से सिर में गोली मारी। इसके बाद कार को खैर के साेमना रोड स्थित गांव उदयपुर के पास सड़क के नीचे खड़ा कर दिया। बाद में बाइकों से कार के पीछे आ रहे लोगों के साथ बैठकर भाग गए। प्रेम विवाह में आई दरार बॉबी ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन करीब छह महीने पहले उसके संबंध बरौला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से हो गए। इसके बाद पति–पत्नी के बीच दरार बढ़ गई। इसी युवती को बॉबी ने होटल पर रिसेप्शनिस्ट भी रखा है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। CCTV और CDR से पुलिस को अहम सुराग पुलिस को होटल और रास्तों के CCTV फुटेज मिले हैं। साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के जरिए उन लोगों की पहचान की गई है, जिनसे मृतकों की आखिरी बार बातचीत हुई थी। पुलिस ने हत्या के बाद बॉबी के गांव और आसपास के 9 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक महिला को भी हिरासत में ले रखा है। सभी से पूछताछ कर जा रही है। ग्रामीणों ने रोके पुलिस के वाहन शिनाख्त के बाद पुलिस जब रसूलपुर गांव से रोहित नामक युवक को पूछताछ के लिए ले गई, तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को घेर लिया और विरोध किया। हालात को देखते हुए पुलिस के साथ गांव के लोग भी थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ललित, धर्मेंद्र (जिरोलीडोर) और डेविड (सारसौल) को भी पूछताछ के लिए बैठाया। शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे दोनों के शव गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजन में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया बॉबी और मोहित गहरे दोस्त थे। हालांकि मोहित एक फैक्ट्री में काम करता था। डेढ़ घंटे के अंदर हुई वारदात एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि होटल से निकलने के डेढ़ घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही इस डबल मर्डर का पूरा खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:10 am

सऊदी अरब में झुंझुनूं के रमेश का निधन:शव लाने के प्रयासों में जुटे प्रेम भंडारी, हार्ट अटैक से मौत

झुंझुनूं जिले के सुल्ताना गांव के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रोजगार के लिए सऊदी अरब गए 48 वर्षीय रमेश कुमार का सऊदी अरब के जद्दा (Jeddah) शहर में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। इस खबर के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रमेश कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को छोड़ गए हैं। मौत से चंद घंटे पहले पत्नी से की थी आखरी बात मृतक के साले योगेश ने बताया कि रमेश कुमार पिछले करीब 2 साल से सऊदी अरब में एक कंपनी में ट्रोला ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बीते 25 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर सामान्य बातचीत की थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। उसी रात करीब 9 बजे जब रमेश के निधन की सूचना मिली। हार्ट अटैक से हुआ आकस्मिक निधन किंग फहद अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, रमेश का ब्लड शुगर स्तर अचानक अत्यधिक बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें दिल का तीव्र दौरा (Heart Attack) पड़ा। सऊदी टाइम शाम 6:15 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में उनके पार्थिव शरीर को जद्दा के किंग फ़हद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कागजी कार्रवाई और 'पावर ऑफ अटॉर्नी' की प्रक्रिया शुरू शव को भारत लाने के लिए कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। जेद्दा स्थित दूतावास (Embassy) के माध्यम से प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए मृतक के परिजनों से 'पावर ऑफ अटॉर्नी' मांगी गई है। मृतक के साले योगेश ने बताया कि उनके के कफील (स्पॉन्सर) से भी संपर्क किया गया है और कागजी कार्रवाई जारी है। प्रेम भंडारी ने संभाली कमान: जल्द वतन आएगा पार्थिव शरीर इस कठिन समय में न्यूयॉर्क स्थित प्रसिद्ध अप्रवासी भारतीय और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका' (RANA) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से सूचना मिली थी। रमेश की कम्पनी में बात हो गई है। जल्द से जल्द रमेश के शव को इंडिया लाया जाएगा। प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से भी संपर्क कर लिया जाएगा । उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया है कि सऊदी अरब से जरूरी कागजात भारत भेज दिए जाएंगे। पीड़ित परिवार को नियमानुसार जो भी संभव सरकारी या सामाजिक सहायता होगी, वह की जाएगी। प्रेम भंडारी विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विश्व स्तर पर पहचाने जाते हैं। चाहे यूक्रेन युद्ध में छात्रों को निकालना हो या कोरोना काल में मदद पहुँचाना, भंडारी हमेशा तत्पर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:09 am

शनिवार के भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल का भांग, चन्दन और डॉयफ्रुट से राजा स्वरूप श्रृंगार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के भस्म आरती के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। गर्भगृह के पट खुलते ही पुजारियों ने भगवान महाकाल का श्रृंगार उतारकर विधिवत पंचामृत पूजन किया, जिसके बाद कपूर आरती संपन्न हुई। जटाधारी महाकालेश्वर भगवान को भांग, चंदन, रजत चंद्र मुकुट और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया गया। त्रिनेत्रधारी भगवान महाकाल को चंदन अर्पित किया गया, वहीं नंदी जी का स्नान, ध्यान और पूजन भी विधिपूर्वक संपन्न हुआ। इसके पश्चात भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। फिर दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से विशेष पूजन हुआ। भगवान को रजत चंद्र त्रिशूल मुकुट, भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट और भस्म अर्पित की गई। साथ ही शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुंडमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की माला धारण कराई गई। फल और मिष्ठान का भोग लगाने के बाद झांझ, मंजीरे और डमरू के साथ भव्य भस्म आरती की गई। आरती में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के पश्चात भगवान महाकाल निराकार से साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं, जिससे श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:06 am

RAS-2023 रिजल्ट एनालिसिस, 56% ग्रामीण क्षेत्र से सलेक्ट:60% की पहले ही सरकारी-निजी जॉब; इंटरव्यू में जयपुर-RU से सबसे ज्यादा चयनित

RAS भर्ती-2023 के परिणामों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले आधे से ज्यादा 1210 कैंडिडेट्स ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के विस्तृत एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि कुल चयनित 2166 अभ्यर्थियों में से 55.86 प्रतिशत कैंडिडेट्स ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं शहरी पृष्ठभूमि के अभ्यर्थी मात्र 44.14 प्रतिशत ही हैं। इसके अलावा 1306 (59.9 प्रतिशत) चयनित अभ्यर्थी पहले से ही सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे, जबकि 872 अभ्यर्थी फ्रेशर्स रहे। वहीं साक्षात्कार के लिए बुलाए गए 2178 अभ्यर्थियों में से 1106 अभ्यर्थी केवल 6 जिलों अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर से हैं। इसमें जयपुर जिले से सर्वाधिक 364 (16.71 प्रतिशत) अभ्यर्थी रहे। इसी प्रकार साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों में से सबसे ज्यादा राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) जयपुर से संबंधित हैं। आयोग ने कुल 2178 उम्मीदवारों को बुलाया था। इसमें से 12 उम्मीदवार रिजेक्ट हो गए थे। स्कूली शिक्षा के आधार काे माना पृष्ठभूमिराजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के स्कूली शिक्षा के स्थान को उनकी पृष्ठभूमि का आधार माना है। जारी डेटा के एनालिसिस के अनुसार कुल 2166 अभ्यर्थियों में से 1210 (55.86 प्रतिशत) अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं 956 (44.14 प्रतिशत) अभ्यर्थी शहरी पृष्ठभूमि से आते हैं। शैक्षणिक स्तर- 79 प्रतिशत स्नातक में फर्स्ट डिवीजन होल्डर्सचयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो रिजल्ट में ग्रेजुएट एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन आने वाले अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा। रिकमेंड किए गए 2166 अभ्यर्थियों में से 1707 अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन पास आने वाले हैं। इसके अलावा चयनित होने वाले 38.64 प्रतिशत (837 अभ्यर्थी) पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं। 71 प्रतिशत अभ्यर्थी 21 से 30 आयु वर्ग केआयु वर्ग के एनालिसिस के अनुसार भर्ती में ऊर्जावान युवाओं के साथ अनुभवी अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ। 1554 चयनित अभ्यर्थी 21 से 30 आयु वर्ग के हैं। यह कुल चयन का 71.3 प्रतिशत है। वहीं 31 से 33 साल के 266 अभ्यर्थी (12.21 प्रतिशत) हैं। 60 प्रतिशत अभ्यर्थी पहले से जॉब में, 872 फ्रेशर्स आंकड़ों के अनुसार 1306 (59.9 प्रतिशत) चयनित अभ्यर्थी पहले से सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे। वहीं 872 अभ्यर्थी फ्रेशर्स हैं। जयपुर और राजस्थान विश्वविद्यालय अव्वलसाक्षात्कार के लिए बुलाए गए 2178 अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक 1106 अभ्यर्थी केवल 6 जिलों अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर से हैं। इसमें जयपुर जिले से सर्वाधिक 364 (16.71 प्रतिशत) अभ्यर्थी रहे। इसी प्रकार साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों में से सर्वाधिक राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) जयपुर से संबंधित हैं। आरयू से सर्वाधिक 537 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके बाद आरटीयू कोटा और एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर का स्थान रहा। ........... RAS रिजल्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... RAS-2023 रिजल्ट में अजमेर के कुशल चौधरी को पहली रैंक:गार्ड की बेटी बनीं अफसर; पिता को फोन कर कहा- पापा मैं RAS बन गई राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले से 3-3 कैंडिडेट हैं। पढ़ें पूरी खबर बिना कोचिंग RAS टॉपर बने अजमेर के कुशल चौधरी:पहली बार फेल होने पर छोड़ दी थी उम्मीद, फिजिक्स टीचर के नोट्स पढ़कर कमाल किया ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर:दूसरे प्रयास में मिली सफलता, इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन विवाद पर पूछा था सवाल SI भर्ती में सिलेक्ट हुआ तो लोग शक करते थे:तीसरी रैंक पाने वाले परमेश्वर बोले-अपने बूते RAS क्लियर किया; परिवार ने भी बहुत सहा Topics:

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:05 am

सोहना में चोरी की बाइक बेचने जा रहे युवक अरेस्ट:दोनों दिल्ली के रहने वाले; तलाशी में मास्टर की भी हुई बरामद

गुरुग्राम के सोहना थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक और एक मास्टर चाबी बरामद की है। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और बाइक चोरी कर गुरुग्राम में बेचने की फिराक में थे। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के साकेत क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को दो युवक सोहना की ओर बेचने के इरादे से ला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जेबीएम सोसायटी, सोहना रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस बैरिकेड की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान और खुलासा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय और इरफान अहमद के रूप में हुई है, जो दोनों डेरा फतेहपुर, महरौली (दिल्ली) के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल साकेत, दिल्ली से चोरी की थी और इसे गुरुग्राम में बेचने के लिए ला रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी संजय नशे का आदी और चोरी का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने अपने साथी इरफान अहमद के साथ मिलकर यह चोरी की वारदात की थी। दोनों मास्टर चाबी की मदद से बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी बरामद की है। पूछताछ के दौरान दोनों ने कई अन्य वारदातों में शामिल होने की बात भी कबूल की है। पुलिस की आगे की कार्रवाई सोहना शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:05 am

लखनऊ से 11 लाख वोटर गायब:SIR के बाद मतदाता सूची में बड़ा अंतर, 31 दिसंबर को जारी होगी फाइनल लिस्ट

लखनऊ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद बड़ा अंतर सामने आया है। अभियान शुरू होने से पहले जिले में कुल 39.85 लाख मतदाता दर्ज थे, लेकिन पुनरीक्षण के बाद करीब 11 लाख मतदाताओं का नाम सिस्टम में नहीं चढ़ पाया। इसका मतलब है कि फिलहाल करीब 28.85 लाख मतदाता ही रिकॉर्ड में दिखाई दे रहे हैं। 26 दिसंबर को गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है, जबकि 31 दिसंबर को फाइनल पुनरीक्षित मतदाता सूची जारी होनी है। इतने बड़े अंतर से निर्वाचन प्रशासन में हलचल मची हुई है। हालांकि, जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं आ पाए हैं, उन्हें दावा और आपत्ति के जरिए नाम जुड़वाने का विकल्प दिया गया है। 31 दिसंबर को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि 26 दिसंबर गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख थी। इसके बाद प्राप्त फॉर्म के आधार पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 31 दिसंबर को लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों की फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कुल कितने वोटर सूची में बने रहे और कितने मतदाता SIR प्रक्रिया से बाहर हो गए। फॉर्म जमा नहीं कर पाने वालों के पास क्या विकल्प निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, जिन मतदाताओं ने SIR के दौरान गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है, उनका नाम फाइनल सूची में नहीं रहेगा। ऐसे मतदाता आगे चलकर फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों के साथ यह भी दिखाना होगा कि उनके माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज रहा हो। नए या छूटे हुए वोटरों के मामलों में जांच प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा सख्त होगी। शहर में ज्यादा, ग्रामीण इलाकों में कम ‘लापता’ वोटर SIR के आंकड़ों से साफ है कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में फॉर्म जमा करने का प्रतिशत बेहतर रहा, जबकि शहर की विधानसभाएं पीछे रह गईं। मोहनलालगंज और मलिहाबाद जैसी ग्रामीण सीटों पर 82 प्रतिशत से ज्यादा गणना प्रपत्र जमा हुए। इसके उलट लखनऊ उत्तर, मध्य और पूर्व जैसी शहरी सीटों पर 60 से 63 प्रतिशत के बीच ही फॉर्म आ पाए। सबसे कम प्रदर्शन लखनऊ उत्तर विधानसभा का रहा, जबकि मोहनलालगंज और मलिहाबाद सबसे आगे रहे। 9 विधानसभाओं में कहां कितने वोटर प्रभावित निर्वाचन विभाग के आकलन के मुताबिक, जिन विधानसभा क्षेत्रों में फॉर्म जमा होने का प्रतिशत कम है, वहीं से सबसे ज्यादा वोटर ‘लापता’ माने जा रहे हैं। शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता मिले हैं, जो किराए पर रहते थे, स्थान बदल चुके हैं या जिनके नाम एक से अधिक जगह दर्ज थे। ग्रामीण इलाकों में आबादी स्थिर होने के कारण फॉर्म वापसी का प्रतिशत ज्यादा रहा और वहां कम वोटर सूची से बाहर हुए। क्यों घट रही मतदाताओं की संख्या अधिकारियों का कहना है कि SIR से पहले मतदाता सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट, मृत और विस्थापित वोटरों के नाम दर्ज थे। SIR के दौरान ऐसे मतदाताओं ने या तो फॉर्म नहीं भरा या केवल एक ही स्थान से विवरण दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि कुल मतदाताओं की संख्या घटती दिख रही है। निर्वाचन विभाग का दावा है कि इससे भविष्य में वोटिंग प्रतिशत अधिक वास्तविक और सटीक होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ की भूमिका भी जांच के दायरे में है। प्रशासन यह परख रहा है कि सभी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाया गया था या नहीं और जिन तक पहुंचा, उन्होंने उसे वापस क्यों नहीं किया। इसके लिए बीएलओ की सूचियों और डिजिटल पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:05 am

भिंड में मिठाई, डेयरी और किराना दुकानों पर छापे:75 किलो खुली मिर्च जब्त, लड्डू-पनीर-मावा के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे

भिंड जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए फूड सेफ्टी विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संभागीय उड़नदस्ता दल ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई, डेयरी, होटल और किराना दुकानों पर औचक छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मिठाइयों, मावा, पनीर और किराना सामग्री के सैंपल लिए गए। नियमों के उल्लंघन पर खाद्य सामग्री जब्त की गई और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। संभागीय उड़नदस्ता दल ने सबसे पहले प्रतापपुरा, गोरमी स्थित महेश डेयरी से मावा का सैंपल लिया। इसके बाद गोरमी क्षेत्र के सैपुरा, जर्पुरा, अरेले का पुरा और हसनपुरा में संचालित डेयरियों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान अधिकांश डेयरियां बंद पाई गईं। शहर की मिठाई दुकानों से लड्डू, पनीर और बर्फी के सैंपल भिंड शहर में टीम ने सब्जी मंडी स्थित दाऊजी स्वीट्स से बूंदी लड्डू और पनीर के सैंपल लिए। वहीं बंगाली स्वीट्स से चॉकलेट बर्फी और मावा पेड़ा के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। फूड सेफ्टी टीम ने होटल माखनभोग का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान होटल में साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिस पर संचालक को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। किराना दुकान से 75 किलो खुली लाल मिर्च जब्त टीम ने राजधानी किराना दुकान से बटन मशरूम, तुअर दाल और लाल मिर्च पाउडर के सैंपल लिए। जांच के दौरान दुकान पर खुले में लाल मिर्च पाउडर का विक्रय पाया गया, जो नियमों के विरुद्ध है। इस पर 75 किलो खुली लाल मिर्च जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 18 हजार रुपए बताई गई है। फूड सेफ्टी विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।​​​​​​​

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:04 am

नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे पर ट्रक-कंटेनर की टक्कर:ड्राइवर और कंडक्टर घायल, अस्पताल में भर्ती; हादसे से यातायात बाधित

नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे-44 पर शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हो गया। गुड़ से भरे ट्रक और एक कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा और अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे करेली से गुड़ भरकर रतलाम जा रहा एक ट्रक करेली स्थित NH-44 पर शुकराना होटल के सामने पहुंचा। तभी आगरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई, लेकिन एम्बुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई। इस दौरान सड़क पर तड़पते घायलों को देखकर राहगीरों ने अपनी निजी कारों से उन्हें करेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारण NH-44 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। करेली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:04 am

स्कूल के सामने नशीली-दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार:प्लास्टिक कट्टें में 896 नशीली गोलियां जब्त, एनडीपीएस में मामला दर्ज

बाड़मेर में सेंट पॉल स्कूल के सामने से एक युवक प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 896 ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं, जिसके बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।​​​​​​​ बाड़मेर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिवकर रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल के सामने से एक युवक को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि नशे की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान एएनटीएफ चौकी प्रभारी महिपाल सिंह को सूचना मिली थी। इसके बाद एएनटीएफ और रीको थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेंट पॉल स्कूल के सामने शिवकर रोड पर दबिश दी। वहां मौजूद एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स बरामद हुईं। 896 ग्राम नशीली गोलियां बरामद पुलिस ने बताया कि बरामद की गई नशीली गोलियों का कुल वजन 896 ग्राम है। एनडीपीएस एक्ट के तहत जहां 20 ग्राम को व्यापारिक मात्रा माना जाता है, वहीं बरामद माल इससे करीब 45 गुना अधिक पाया गया। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चोलाराम (31) पुत्र खींयाराम निवासी रते का तला, बाखासर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से नशीली दवाइयों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। रीको थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशीली दवाइयां कहां से लाई गई थीं और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:59 am

छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में पारा 7 डिग्री तक गिरा:जिले में न्यूनतम तापमान 9°, सुबह-शाम ठिठुरन, दोपहर की धूप से राहत

छिंदवाड़ा जिले में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचा। सुबह कड़ाके की ठंड और दोपहर में धूप से राहत का दौर जारी है। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है। अमरवाड़ा, हरई, तामिया और जुन्नारदेव सहित आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इन क्षेत्रों में भी दिन का तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाएं बनी वजह मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों तक पहुंच रहा है। अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम ठंड का असर इसी तरह बना रहने की संभावना है। स्वास्थ्य पर असर, मरीजों की संख्या बढ़ी तेज ठंड का असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार ठंड बढ़ने से सर्दी-खांसी, बुखार, जोड़ों के दर्द और सांस संबंधी समस्याओं के मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम गर्म कपड़े जरूर पहनें, ठंडे पानी से बचें, गुनगुने पानी का उपयोग करें, बुजुर्ग और बच्चे खुले में देर तक न रहें, पौष्टिक और गर्म भोजन लें और आवागमन में सावधानी बरते। सुबह के समय ठंड और हल्के कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो रही है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। यातायात पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। यातायात पुलिस की एडवाइजरी: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल छिंदवाड़ा जिले में ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में तापमान में हल्की और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:57 am

छतरपुर में 100 बदमाशों की परेड:अपराधिक रिकॉर्ड वालों को सख्त चेतावनी, नए साल पर गड़बड़ न करने की हिदायत

छतरपुर जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। शहर के कोतवाली, सिविल लाइन और ओरछा रोड थाना क्षेत्रों से 100 से अधिक सूचीबद्ध गुंडा बदमाशों को पुलिस सहायता केंद्र बस स्टैंड पर एकत्रित किया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी ओरछा रोड उपनिरीक्षक दीपक यादव और कोतवाली पुलिस टीम भी उपस्थित रही। अधिकारियों ने सभी चिन्हित बदमाशों को सख्त समझाइश दी। पुलिस ने बुलाए गए सूचीबद्ध बदमाशों की वर्तमान गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। समाज में उनका व्यवहार, सोशल मीडिया पर की जा रही गतिविधियां की भी जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों के पूर्व में दर्ज आपराधिक मामलों से लेकर वर्तमान स्थिति तक का रिकॉर्ड खंगाला। यह भी देखा गया कि सूचीबद्ध होने के बाद किसी ने दोबारा अपराधों की पुनरावृत्ति की है या नहीं। सभी बुलाए गए व्यक्तियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए गए कि वे कानून का पालन करें और अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति, उपद्रव या दहशत फैलाने वाली गतिविधियों से दूर रहें। सख्त कार्रवाई की चेतावनी पुलिस ने कहा कि आगामी नये साल और अन्य त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करता पाया गया या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त मिला, तो उसके खिलाफ बिना किसी चेतावनी के कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण सोनी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सूचीबद्ध बदमाशों पर निरंतर निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। देखें तस्वीरें

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:57 am

बिना दस्तावेज लोहे का कबाड़ ले जा रहा ट्रक जब्त:शहडोल में ट्रक से 4 टन लोहा बरामद; दो आरोपी गिरफ्तार

ब्यौहारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का लोहे का कबाड़ परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक सहित करीब 4,425 किलोग्राम कबाड़ जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात मुखबिर ने सूचना दी थी कि मोहम्मद शरीफ (पिता मोहम्मद इस्माइल, निवासी वार्ड क्रमांक-02 मुंदरिया, ब्यौहारी) ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 4153 में चोरी का लोहे का कबाड़ बिना किसी वैध दस्तावेज के ब्यौहारी से बाहर ले जाने की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के बाद, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहडोल-रीवा मार्ग पर ट्रक को रोका। जांच में ट्रक में लदा कबाड़ बिना वैध दस्तावेज पाया जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लदा पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली (निवासी जिला उज्जैन) बताया, जबकि कबाड़ का मालिक मोहम्मद शरीफ निकला। पूछताछ में दोनों आरोपी ट्रक में लदे लोहे के कबाड़ से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज, जैसे टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद या ट्रक के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को धर्मकांटे पर तौल कराया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलोग्राम पाया गया। इसमें लगभग 4,425 किलोग्राम लोहे का कबाड़ शामिल था। जब्त किए गए कबाड़ में लोहे की मोटी पाइप, सेंट्रिंग प्लेट, मोटरसाइकिल चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, फोर व्हीलर वाहन के पार्ट्स, सरिया और अन्य छोटे-बड़े लोहे के टुकड़े शामिल हैं। ट्रक समेत दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए और लोहे के कबाड़ की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकते हुए दोनों को जब्त कर लिया। जब्ती की पूरी कार्रवाई ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सुरक्षित की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:54 am

दमोह में शीतलहर का प्रकोप, पारा 7.5 डिग्री तक गिरा:विशेषज्ञ का कहना- नए साल पर भी ठंड बढ़ने के आसार; पाले की आशंका से किसान चिंतित

दमोह में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड के चलते लोग अपने घरों में आग के सहारे बैठे नजर आए। शनिवार सुबह दमोह के प्रमुख मार्गों पर लोगों की आवाजाही काफी कम रही। सड़क पर निकलने वाले कई लोग अलाव सेंककर ठंड से बचाव करते दिखे। खेल के मैदानों में भी युवाओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। इसके अलावा, हल्के कोहरे के कारण वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते रहे। विशेषज्ञ बोले- नए साल पर भी ठंडा बने रहने की संभावना मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। नए साल पर भी इसी तरह का ठंडा मौसम बने रहने की संभावना है। इस कड़ाके की ठंड से किसानों को अपनी फसलों में पाला लगने की चिंता सता रही है। ठंड के प्रभाव को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों पर उचित छिड़काव करने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने भी ठंड से बचाव के लिए लोगों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने, यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलने और धूप में पर्याप्त समय बिताने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने पर जोर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:49 am

अजमेर में आज कई जगहों पर ट्रैफिक की NO ENTRY:जानिए-उर्स को लेकर कहां एंट्री बंद रहेगी और कहां डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

अजमेर शहर में उर्स के दौरान यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। आज रात दस बजे तक कई एरिया में ट्रैफिक बंद रहेगा, वहीं कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यहां वाहनों की एंट्री बंद यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट जायरीनों से की अपीलपुलिस ने सभी शहरवासियों एवं दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनों से अपील है कि अपने-अपने वाहन रोड पर पार्क नही करें। सम्बन्धित पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें। --- पढ़ें ये खबरें भी... अजमेर में कोतवाली CI ने हाथ जोड़ मांगी माफी,VIDEO:पूर्व मंत्री को दरगाह में जाने से रोका, धरने पर बैठीं; कांग्रेस अध्यक्ष की चादर पेश करने के दौरान विवाद अजमेर में पुलिस ने पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर को दरगाह जाने से रोक दिया। इस पर नाराज नसीम अख्तर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नया बाजार चौपड़ पर धरने पर बैठ गईं। मामला बढ़ते देख कोतवाली सीआई अनिल देव कल्ला ने पूर्व मंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी। कहा-मैडम तो हमारी बहन के समान हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है। अगर मेरे से कोई गलती हुई है, आपको बुरा लगा है तो मैं माफी चाहता हूं। पूरी खबर पढें अजमेर में जुमे की नमाज, भीड़ के बीच गिरे जायरीन,VIDEO:CM की चादर पेश, बुलंद दरवाजे से पढ़ा संदेश; कल होगा उर्स का समापन हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स की रौनक बनी हुई है। हर तरफ चिश्तिया रंग छाया हुआ है। दरगाह क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में ख्वाजा की शान में सूफियाना कलाम की गूंज है। आज जुमा की नमाज हुई। इसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने भी खास बंदोबस्त किए। नमाज के बाहर निकलते समय कुछ जायरीन गिर गए और पुलिस ने उनको भीड़ से बचाकर सकुशल निकाला। पूरी खबर पढें

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:46 am

अमरकंटक बना आस्था-पर्यटन का नया केंद्र:अनूपपुर में नए साल पर सभी होटल, लॉज पूरी तरह बुक; ठंडे मौसम में बनी पहली पसंद

अनूपपुर में स्थित अमरकंटक, जो मां नर्मदा का उद्गम स्थल है, अब आस्था के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है। नए साल के आगमन से पहले ही यहां के सभी होटल, धर्मशालाएं और लॉज पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। पिछले एक साल में लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन किए हैं। नए साल में यहां भीड़ रहने की उम्मीद है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक आस्था का संगम अमरकंटक मैकाल पर्वत श्रृंखला में स्थित अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और औषधीय वनस्पतियों के लिए विख्यात है। नर्मदा नदी को भारत की सात प्रमुख नदियों में से एक माना जाता है, जिससे अमरकंटक का धार्मिक महत्व पूरे देश में है। हाल के वर्षों में अमरकंटक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। रामघाट के पास बना झूला पुल, सोन मुंडा क्षेत्र और कपिलधारा जलप्रपात के निकट स्थापित ग्लास पॉइंट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। इन स्थलों पर अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सैलानी पहुंच रहे हैं। नर्मदा उद्गम और आस्था का प्रमुख केंद्र स्थानीय निवासियों के अनुसार, अमरकंटक का स्वरूप काफी बदल गया है। सड़क, ठहरने और घूमने की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे इस क्षेत्र की पहचान और अधिक मजबूत हुई है। अमरकंटक अपने ठंडे मौसम के लिए भी जाना जाता है। सर्दियों में यहां का तापमान दो डिग्री तक गिर जाता है, और सुबह से शाम तक ठंड बनी रहती है। यह स्थान गर्मी से राहत पाने वालों के लिए भी एक पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:45 am