बारां में 6 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार:एमपी का रहने वाला है आरोपी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बारां जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की बाइक बरामद की है। साथ ही पांच अन्य संदिग्ध बाइक भी जब्त की हैं। एसपी अभिषेक अदांसु के अनुसार 27 जुलाई को भगवान सिंह निवासी बहराई ने केलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन और वृत्ताधिकारी शाहाबाद रिछपाल मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी मानसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ज्योतिराज उर्फ बबलू (24) को एनएच 27 पैनावदा बायपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में सेमली फाटक, शाहाबाद (बारां) में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने कृषि उपज मंडी के सामने एलएनटी के खंडर मकानों में पांच बाइक छिपा रखी हैं। पुलिस ने इन बाइक को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी मान सिंह, सहायक उप निरीक्षक शम्भूदयाल और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, गुड्डू राम, नरेश और मनोज शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 11 कृषिक मवेशियों और एक चारपहिया वाहन को जब्त किया गया। SP सुरजन राम भगत के निर्देश पर गौवंश तस्करी रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की देखरेख में मरवाही थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम बरटोला-रटगा में छापेमारी की। इस दौरान आदतन पशु तस्कर दौलत राठौर निवासी कंचनडीह, थाना पेंड्रा और उसके सहयोगी मनराखन सिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी जंगल और बारिश का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से 11 मवेशी और रेकी के लिए उपयोग की गई एक ऑल्टो कार जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि दौलत राठौर पहले भी पेंड्रा और अनूपपुर क्षेत्र में पशु तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। इस कार्रवाई में डीएसपी दीपक मिश्रा, निरीक्षक सनीप रात्रे, और उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई थीं। टीम में कई अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने कहा कि अंतरराज्यीय पशु तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
आगरा के खेरागढ़ में स्वास्थ्य केंद्र के पास एक चाय की दुकान पर दवाइयां मिली हैं। इसके वीडियो बनाकर गांव वालों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए। इनमें कई तरह की टैबलेट, ड्रॉप्स हैं। इन दवाइयों पर 2026 की एक्सपायरी डेट है।खेरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आज सुबह यहां केंद्र के सामने एक चाय के खोखे पर दवाएं पड़ी हुईं थीं। चाय का खोखा बंद था, लेकिन खोखे के नीचे कार्टन के कार्टन दवाओं के रखे थे।गांव वालों को लगा कि एक्सपायर हो गईं होंगी, इसलिए फेंक दी हैं। लेकिन दवाइयों की जांच की तो उन पर एक्सपायरी डेट 2026 की थी। इस पर गांव वालों ने वीडियो बनाए। कूड़े में टैबलेट के अलावा कई तरह के ड्रॉप्स भी थीं। वीडियो बनाकर गांववालों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। आम जनता को नहीं मिलती दवाएंगांव वालों ने गुस्से में वीडियो बनाते हुए कहा कि यह दवाएं आम जनता को नहीं मिलती। नगला ब्रजा के रहने वाले एक युवक कह रहा है कि मैं योगी जी का फैन हूं। उनके नाम से ग्रेटर नोयडा में खाने का काम करता हूं। लेकिन दवाएं यहां प्राइवेट मेडिकल स्टोर से महंगी खरीदनी पड़ती हैं। जबकि स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक प्राइवेट गुमटी में कार्टन के कार्टन रखे हुए हैं। युवक बता रहा है कि 2024 के जुलाई महीने में बनी हैं, एक्सपायर 2026 अक्टूबर में होंगी। यह सारी दवाएं स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक चाय की दुकान पर रखी हुई हैं
बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद के पर्यावरणीय और पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं विकास से जुड़ा मांगपत्र सौंपा। द्विवेदी ने अपने पत्र में मनवर नदी की सफाई पर जोर दिया। साथ ही संतरविदास वन बिहार पार्क के पुनरोद्धार और जिले के ऐतिहासिक तालों के संरक्षण की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1988 में स्थापित संतरविदास वन बिहार पार्क एक समय बस्ती और आसपास के जिलों का प्रमुख पर्यटन स्थल था। इस पार्क में बाल उद्यान, नौकायन सुविधा, फव्वारा और झील थी। विविध वनस्पतियां इसे विशेष बनाती थीं। मनवर नदी के तट पर स्थित यह पार्क अब उपेक्षा का शिकार होकर जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। पूर्व सांसद ने आग्रह किया कि पार्क का पुनरुद्धार पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखेगा। यह जनता के लिए मनोरंजन और शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र बन सकता है। द्विवेदी ने चौरी, पचवस और चन्दो जैसे ऐतिहासिक तालों के संरक्षण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये ताल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। ये प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल भी हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थलों के विकास से जिले की पहचान को नई दिशा मिलेगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उनकी यह पहल पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
सिरसा के रानियां में गुरुवार रात्रि शहर में आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सौरव मेडिकल स्टोर से नगदी और सामान चोरी हुआ। रात लगभग अढ़ाई बजे चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया। इसके अलावा डीएन इंटरप्राइजेज से लैपटॉप चुरा लिया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राजू मेडिकोज से भी गल्ले में रखी नगदी और सामान चोरी हुआ। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फैक्ट्री से कैश और सामान चोरी रानियां पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर रामपुर थेड़ी में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। साथ ही पास की टाइल फैक्ट्री से भी नगदी और एसी चुरा लिया गया। इन घटनाओं से शहर और ग्रामीण इलाके के लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। दोनों पहले की घटनाओं में अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। मिठाई की दुकान को भी बनाया निशाना इस घटना के बाद चोरों ने भगत सिंह चौक के नजदीक सिंगला स्वीट्स को निशाना बनाया। दुकान के ताले तोड़कर कुछ नगदी व सामान चुरा कर ले गए। बीती रात्रि को हुई चोरी की वारदात को लेकर कई शिकायतें पुलिस थाना में पहुंच चुकी है। शहर वासियों का कहना है कि रानियां इलाका में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। इसलिए नगर वासी सहमे हुए हैं। इस बारे में पुलिस थाना रानियां प्रभारी दिनेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके उपरांत इलाका के डीएसपी संजय बल्हारा से संपर्क किया गया उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं की। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप चोरी की वारदात को लेकर जानकारी लेने के लिए मीडिया ने पुलिस जिला मुख्यालय संपर्क किया। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे रवैया को लेकर मीडिया कर्मियों व शहर वीडियो में गहरा रोष पनप रहा है। यहां पर पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग महज दिखावा बनता जा रहा है।
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। दोमुहानी डोबो पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती की पहचान बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में हुई है। सुमित्रा अपनी एक सहेली के साथ दोमुहानी घूमने आई थी। सुमित्रा की दोस्त अलीशा ने बताया कि पुल पर पहुंचने के बाद उसका अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बहस के बाद पुल से नीचे कूदी फोन पर तीखी बहस के बाद सुमित्रा ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। सुमित्रा बिष्टुपुर में एक पीजी में रहती थी और वो फिलहाल पढ़ाई कर रही थी। झगड़े के तुरंत बाद पुल से लगाई छलांग मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवती सामान्य रूप से चल रही थी। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी। झगड़े के तुरंत बाद उसने पुल के रेलिंग की ओर बढ़कर तेजी से छलांग लगा दी। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई उसे रोक नहीं पाया। नदी का बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया। नदी का बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। सोनारी थाना प्रभारी सरजू आनंद ने बताया कि अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। युवती के मोबाइल कॉल विवरण और उसकी सहेली के बयान के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गगोल में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। बृहस्पतिवार देर शाम गांव के ही दो नाबालिक भाइयों ने 15 वर्षीय चिराग उर्फ मुरली की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बुधवार को शुरू हुई जब चिराग अपने दोस्तों के साथ टेंपो स्टैंड के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसका वहां रहने वाले दो नाबालिक भाइयों से विवाद हो गया। दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। अगले दिन बृहस्पतिवार को चिराग ट्यूशन जाने के लिए अपनी साइकिल में पंचर लगवाने टेंपो स्टैंड पर पहुंचा। तभी कल के विवाद में शामिल दोनों नाबालिक भाई अपने घर से निकले और चिराग पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी छाती में तब तक घूंसे बरसाए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान आरोपियों के माता-पिता भी मौजूद थे। उन्होंने चिराग को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। हत्या के बाद आरोपी और उनका परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। चिराग की मृत्यु से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह नौवीं कक्षा का छात्र था और यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देखता था। उसकी मां का दर्द उनके शब्दों में साफ झलकता है। वह कहती हैं, आरोपी नाबालिग हैं तो क्या हुआ, उन्होंने मेरे बेटे की बेरहमी से हत्या की है। उन्हें भी मौत की सजा मिलनी चाहिए। चिराग की छोटी बहन का दर्द भी कम नहीं है। वह पूछती है, रक्षाबंधन आ रहा है, अब मैं किसको राखी बांधूंगी? वही चिराग की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और उसकी मां बंटी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है और लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। मृतक किशोर चिराग की छोटी बहन का कहना है कि भैया बृहस्पतिवार दोपहर को मां के पास बैठकर भी 12वीं क्लास पास करने के बाद यूपी पुलिस की तैयारी करने की बात कह रहे थे। अब उसके भी आंसू नहीं थम रहे हैं और बोल रही है कि रक्षाबंधन आ रहा है राखी किसको बांधूंगी।चिराग की मां बंटी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब रोती हुई मां के आंसू बता रहे हैं कि उसने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया है। बंटी का कहना है कि आरोपी नाबालिक है तो क्या उन्होंने जिस तरह मेरे बेटे की हत्या की है इस तरह उन्हें भी मौत की सजा मिलनी चाहिए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम:सरमथुरा में BLO प्रशिक्षण, घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का निर्देश
सरमथुरा उपखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमन चौधरी ने बीएलओ कार्मिकों को संबोधित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन नियमानुसार करें। उपखंड अधिकारी ने बीएलओ को आश्वासन दिया कि उन्हें तकनीकी और नियमों से संबंधित हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बीएलओ को क्षेत्र में कार्य करते समय अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हंसराज मीना ने अपने संबोधन में कहा कि सभी बीएलओ कार्यक्रम की गंभीरता को समझकर कार्य करें। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल मीना ने कहा कि सकारात्मक संदेश के साथ समय सीमा में कार्य संपादित करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश शर्मा, नवनीत प्रिय त्रिपाठी, कन्हैया लाल और राजू सैन ने प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उपखंड कार्यालय बसेड़ी से विपुल गर्ग और शुभम गोयल ने प्रशिक्षण की अन्य व्यवस्थाओं को संभाला। कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर को इस कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का संकल्प दिलवाया। कंटेंट- नाहर सिंह चौहान, सरमथुरा
इंदौर के एमआईजी क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में रहने वाले 13 वर्षीय छात्र अकलंक जैन ने गुरुवार रात सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह ऑनलाइन गेम फायर फ्री खेलते हुए करीब 2800 रुपए हार गया था। उसे डर था कि परिजन इस बात पर नाराज होंगे, इसी मानसिक दबाव में उसने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, अकलंक ने घर में फंदा लगाकर जान दी। सबसे पहले उसके दादा ने उसे फंदे पर लटका देखा और तुरंत परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारकर डीएनएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि अकलंक के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा था। उसने गेमिंग आईडी से अपनी मां का डेबिट कार्ड लिंक कर रखा था, जिससे रुपए ट्रांजैक्ट हुए थे। हारने के बाद अकलंक ने मां अपूर्वा को यह जानकारी दी थी, उसे डर था परिजन इस बात को लेकर डांटेगे। इसके बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया। अकलंक एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। उसके पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं, जिनकी छोटी ग्वालटोली और देवास नाके पर दुकान हैं। परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश से सभी का हाल बेहाल है। सवाई माधोपुर के समीपवर्ती सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से धनोली गांव जलमग्न हो गया। जिसके चलते गांव में हर तरफ पानी ही पानी है। इतना ही नहीं इस का गांव का श्मशान घाट तक बाढ़ की चपेट में है। इसी दौरान गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण शव को श्मशान तो ले गए, लेकिन श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया। शमशान घाट पूरी तरह से पानी से भरा होने के कारण ग्रामीणों को शव के अंतिम संस्कार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां ग्रामीणों ने ऊंचे स्थान पर जैसे तैसे शव का अंतिम संस्कार किया। शव के अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतर ग्रामीण दो से तीन फीट पानी मे खड़े रहे और बड़ी मुश्किल से शव का अंतिम संस्कार किया गया। सूरवाल बांध ओवरफ्लो होने से हुई परेशानी उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर तेज बारिश के बाद बारिश के बाद कई इलाकों में बाद जैसे हालात बने हुए हैं। यहां सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने समीपवर्ती सूरवाल, करमोदा, अजनोटी, मैनपुरा, धनोली जैसे गांवों में बाढ के हालात बन हुए हैं। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेवाड़ी में टीचर के घर का ताला तोड़कर सामान व ज्वैलरी चोरी कर ली गई। परिवार जयपुर में रहता है। टीचर की शिकायत पर रेवाड़ी के खोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास सीसीटीवी नहीं लगे हुए थे। रेवाड़ी के बोहका गांव निवासी टीचर साहब सिंह ने बताया कि उनका मेरा परिवार जयपुर में रहता है। बेटा सीमेंट कंपनी में मार्केटिंग कंपनी में मैनेजर है। वहीं पुत्रवधू दिल्ली से पीएचडी कर रही हैं। मेरी दो पौत्री हैं, जिनकी देखभाल के लिए मैं और पत्नी जयपुर में रहते हैं। बोहका गांव का मकान 3 साल से बंद है। जिसे बीच-बीच में मैं संभालने के लिए आता रहता हूं। अब घर संभालने के लिए मैं आया तो ताला टूटा हुआ मिला। घर को खोल कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जब सामान की जांच की तो पाया कि घर से एक मिक्सर, 5 लोई, 5 साड़ी व 1 सोने की अंगूठी व 1 जोड़ी पायल चोरी हुई मिली। घर के आसपास सीसीटीवी नहीं लगे हुए हैं। वहीं पड़ोसी भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि घटना कब हुई है। कर रहे हैं मामले की जांच : ASI सत्यपाल खोल थाना के जांच अधिकारी ASI सत्यपाल ने बताया कि टीचर साहब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना किस दिन हुई, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि पीड़ित काफी दिन बाद गांव में मकान संभालने के लिए आया था।
टेस्ट प्रिपरेशन संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने अपने प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप परीक्षा आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 की घोषणा की है। कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों के लिए यह परीक्षा एक ऐसा मंच है जो उन्हें 100% तक की स्कॉलरशिप (250 करोड़ रुपए तक) और 2.5 करोड़ रुपए के कैश अवॉर्ड्स पाने का मौका देगी। पिछले साल एंथे में 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था और इस वर्ष भी यह परीक्षा छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, स्टेट सीईटी और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं की श्रेष्ठ तैयारी के लिए पहुंच प्रदान करेगी। इस वर्ष एंथे परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में आयोजित होगी। ऑफलाइन परीक्षा 5 और 12 अक्टूबर को देशभर के 415 से अधिक आकाश सेंटर्स पर होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी हुआ लॉन्च जेईई एडवांस की तैयारी करने वाले कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए नया स्कॉलरशिप एग्जाम आकाश इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया है। यह परीक्षा 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को सुबह 10 से 1 बजे तक होगी। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% तक की स्कॉलरशिप और आकर्षक कैश प्राइज मिलेंगे। आकाश के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने कहा कि एंथे अब देशभर के छात्रों की उम्मीद का नाम बन गया है। पिछले 16 वर्षों में हमने छात्रों को उनके सपनों तक पहुंचाया है। चाहे वे किसी भी आर्थिक स्थिति या लोकेशन से हों। एंथे 2025 उन्हें प्रॉब्लम सॉल्वर बनने और असली बदलाव लाने की ताकत देगा।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। उन पर दुर्व्यवहार का आरोप है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर. जगदल्ले ने निलंबन का आदेश जारी किया है। वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक शाला सेमरा में पदस्थ प्रधान पाठक मीनाक्षी ध्रुव के खिलाफ कई शिकायतें थीं। शाला प्रबंधन समिति, पालक और ग्रामीणों ने उनके खिलाफ 18 जुलाई को स्कूल के बाहर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था। जांच में पाया गया कि प्रधान पाठक का व्यवहार सहयोगात्मक नहीं था। शाला अनुदान से संबंधित राशि का पंजी संधारण अपूर्ण था। पालकों ने दाखिल-खारिज पंजी की मांग करने पर उन्होंने समय पर उपलब्ध नहीं कराई थी। नोटिस के बाद नहीं दिया कोई जवाब इन शिकायतों के आधार पर शिक्षिका मीनाक्षी ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की मांग 23 जुलाई को प्रदर्शन के 5 दिन बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक मीनाक्षी ध्रुव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। ग्रामीणों ने मीनाक्षी ध्रुव को हटाने और दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की मांग की थी।
दतिया के ग्राम पंचायत कार्यालय में एक युवक ने पंचायत सचिव से बतमीजी करते हुए सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। साथ ही सचिव को जान से मारने की धमकी दी। मामला दुरसड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पंचायत सचिव ने गुरुवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सासूती गांव निवासी पंचायत सचिव मुलायम सिंह (58) दुरसड़ा में पदस्थ हैं। 31 जुलाई की दोपहर वो सरपंच पंकज पांडे के साथ कार्यालय में बैठकर शासकीय काम कर रहे थे। तभी ग्रामीण रामस्वरूप अहिरवार अपने बेटे के लिए शासकीय आवास योजना की जानकारी लेने पहुंचे। जानकारी दी ही जा रही थी कि उनका बेटा कुअरपाल अहिरवार गुस्से में कार्यालय पहुंचा और पंचायत सचिव को गाली-गलौज करने लगा। हाथ से दस्तावेज छीनकर फाड़ा शिकायत में सचिव ने बताया कि युवक ने आवास योजना में अपने नाम पर लाभ न मिलने से नाराज होकर गंदी-गंदी गालियां दीं। जब सचिव ने दस्तावेज दिखाकर पात्रता समझाने की कोशिश की, तो युवक और भड़क गया। उसने सचिव के हाथ से दस्तावेज छीन लिए और टेबल पर रखे अन्य शासकीय कागजात भी फाड़ डाले। जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारीघटना के दौरान सरपंच पंकज ने बीच-बचाव किया और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इसके बाद पंचायत सचिव सरपंच के साथ थाना पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, दस्तावेज फाड़ना, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई। टीआई सविता शर्मा ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बलिया के सोनाडीह में स्थित पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं ने फुटबॉल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत रामप्रकाश यादव ने महिला फुटबॉल की ऐसी नर्सरी तैयार की है, जिससे तीन युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। प्रिया का चयन अंडर-17 वर्षीय भारतीय बालिका फुटबॉल टीम के लिए चयन कैंप में हुआ है, जो भारतीय टीम में शामिल होने से मात्र एक कदम दूर है। वहीं सब जूनियर बालिका फुटबॉल नेशनल कैंप के लिए आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई तक आयोजित ट्रायल में नीति और सुनैना का 15 दिवसीय कैंप के लिए चयन हुआ है। सुनैना पीएम श्री विद्यालय सोनाडीह में कक्षा आठ की छात्रा हैं, जबकि नीति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनाडीह में कक्षा 9 में पढ़ती हैं। दोनों खिलाड़ी बेसिक शिक्षा परिषद बलिया में अनुदेशक रामप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में प्रतिदिन गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। रामप्रकाश यादव ने बताया कि सुनैना के पिता आजीविका के लिए विदेश में कार्यरत हैं। नीति के पिता गांव में ही रहकर रंगाई-पुताई का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इन युवा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन बलिया के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। इनमें इंजीनियर अरुण कुमार सिंह, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शुक्ला और जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव सहित अन्य खेल प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल की टक्कर। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। वे अपने घर लौट रहे थे। एक का इलाज जयपुर व एक का इलाज महेंद्रगढ़ में चल रहा है। शिकायत के आधार पर महेंद्रगढ़ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकी। गांव जांजडिया वास निवासी भूपेंद्र उर्फ रोहित ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वह दो भाई है वह छोटा है और बड़ा भाई जतिन। वह और गांव का ही लड़का रवि फ्लेक्स बोर्ड लगाने का काम करते हैं। उन्होंने गांव आकोदा में फ्लेक्स बोर्ड लगा कर शाम के समय आपके घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। समय करीब सवा 8 बजे जब भी आकोदा बस स्टैंड से थोड़ी आगे वाटर सप्लाई के पास पहुंचे। तो सामने से एक ई-रिक्शा का ड्राइवर अपनी ई-रिक्शा को बड़ी तेज रफ्तार,गफलत व लापरवाही से चलता हुआ आया और हमारी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हम दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए। रवि मोटरसाइकिल चला रहा था। जिसके पैरों में ज्यादा चोट लगी और मेरी भी शरीर व पैरों में काफी छोटे लगी। ई-रिक्शा चालक वाहन से अपनी ई-रिक्शा को लेकर वहां से भाग गया। उन्होंने इस समय 112 नंबर डायल पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हमें एंबुलेंस के माध्यम से महेंद्रगढ़ पहुंचा। परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे दाखिल कर लिया जिसका इलाज चल रहा है और रवि को ज्यादा चोट लगने के कारण जयपुर के एक अस्पताल में उपचार दिन है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी की आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मैहर में सोने-चांदी की दुकान से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे घंटाघर और अलाउद्दीन तिराहे के बीच स्थित संतोष ज्वेलर्स में यह वारदात हुई। दुकान मालिक संतोष सोनी और एक कर्मचारी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाएं दुकान में प्रवेश कीं और सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की बात करने लगीं। दुकान मालिक के मना करने के बावजूद वे सामान खरीदने पर अड़ी रहीं। महिलाओं ने चालाकी से दुकान मालिक का ध्यान भटकाने की कोशिश की। एक महिला ने सामान निकालना शुरू कर दिया। जब दुकानदार ने सामान छीनकर वापस रखना शुरू किया, तभी दूसरी महिला ने काउंटर में रखे चांदी के आभूषणों से भरे बॉक्स को अपनी साड़ी में छिपाकर फरार हो गई। दोनों महिलाओं पर केस दर्ज संतोष सोनी को चोरी का पता तब चला जब वे घर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे। उन्होंने देखा कि महिलाएं चांदी का बॉक्स लेकर भाग गई थीं। देर शाम उन्होंने मैहर थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेनी चौधरी में शुक्रवार को एक मगरमच्छ के आबादी वाले इलाके में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह के समय स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर देवा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग को भी सूचित किया। वन विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मगरमच्छ लगभग पांच से छह फीट लंबा था। वह सड़क किनारे रेंगते हुए आबादी की ओर बढ़ रहा था। वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान लोगों को दूर रहने की अपील की गई। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे पास की देवहा नदी में छोड़ दिया गया। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से मोहल्ले के लोगों ने राहत महसूस की। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग और पुलिस की तत्परता की सराहना की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने से नदी से सटे क्षेत्रों में मगरमच्छ जैसे जलचरों का बाहर निकलना आम बात है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं मगरमच्छ या कोई अन्य जंगली जानवर दिखे तो बिना घबराए तुरंत विभाग को सूचना दें। इससे जानवर का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकेगा। यह घटना बरसात के मौसम में सतर्क रहने का संदेश देती है, जब जलीय जीवों की आमद रिहायशी इलाकों में बढ़ जाती है।
बूंदी के नैनवां में पालेश्वर महादेव घाट पर गंगा सप्तमी के पावन मौके पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में दीपदान का विशेष महत्व रहा। पुजारी रमेश शास्त्री के नेतृत्व में भक्तों ने गंगा आरती और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की। शाम के समय घाट पर हजारों दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित किए गए। इस मौके पर हजारों दीप गंगा में प्रवाहित किए गए। शहर के नागरिकों, धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। गंगा सप्तमी का दिन मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्नान, दान और पूजन से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर गंगाजल का उपयोग, शिव पूजन और दान का विशेष फल माना जाता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र नागर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुखराज ओसवाल, राजकुमार गुर्जर, गणेश दत्त शर्मा, कमल कारपेंटर, रामबाबू सोनी, महेश गुर्जर और सत्यनारायण सैनी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे। इस आयोजन से भक्तों की आस्था और सामुदायिक एकता का प्रदर्शन हुआ।
अंबेडकरनगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी। इस किस्त का लाभ जिले के 3 लाख 82 हजार 886 पात्र किसानों को मिलेगा। कृषि विभाग ने इन किसानों की सूची शासन को भेज दी है। जिले में कुल 4 लाख 24 हजार 238 किसान पंजीकृत हैं। इनमें से 11,242 किसानों की आधार सीडिंग नहीं है। साथ ही 16,240 किसानों की ई-केवाईसी नहीं होने के कारण वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। कृषि विभाग ने इन किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समय दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में हर चार महीने पर वितरित की जाती है। अब तक किसानों को 19 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। उप कृषि निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार सिंह के अनुसार, पात्र किसानों के खातों में 20वीं किस्त की राशि शीघ्र ही पहुंच जाएगी। यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
वाराणसी में गंगा में बढ़ाव के साथ ही साथ के बार फिर वरुणा नदी अपने उफान पर है। ऐसे में नक्खीघाट पुल से नाबालिग और युवा लड़के लगातार वरुणा नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं। इसका वीडियो देखकर आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। पुल पर बच्चों और युवाओं की भीड़ है, जो लगातार वरुणा नदी में जंप लगा रहे हैं। इस तरह की खतरनाक जंप हादसे को दावत देने जैसा है। वरुणा नदी में युवकों की मौत की छलांग वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र के नक्खीघाट पुल पर युवक भीड़ लगाकर खड़े हैं। अचानक दो युवक आये और रेलिंग पर चढ़कर कूद गए। उन्हें देखने के बाद वहां भीड़ लग गयी और इलाकाई युवकों में पुल से नदी में कूदने की होड़ लग गई। लगातार कई युवक कूदने लगे। उन्हें इस बात का डर नहीं कि नीचे कम गहरी वरुणा में कहीं किसी वास्तु से चोट लगने पर उन्हें नुकसान हो सकता है। देखें तस्वीरें...
बैतूल के थावड़ी में एक वृद्धा ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका रामकली पति कुशा धुर्वे पिछले चार-पांच दिन से लगातार शराब पी रही थी। रात को खाना खाने के बाद जब परिवार के सभी सदस्य सो गए, तब उसने घर में ही फांसी लगा ली। रात में किसी परिजन के जागने पर उन्होंने रामकली को फांसी पर लटका देखा। इसके बाद पड़ोसियों और बैतूल बाजार पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने रात में ही मृतिका का शव उतरवा कर रख दिया था। आज सुबह शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों के अनुसार, वह नागपंचमी के पहले से ही शराब पी रही थी। रात को भी वह शराब के नशे में थी। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। मृतिका के दो बेटे हैं, जो उसके साथ ही रहते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सोनभद्र के नगवां ब्लॉक के 4 दर्जन ग्राम पंचायत के 284 गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों में त्राहिमाम मचा हुआ है क्योंकि हर घर नल योजना के तहत पानी की सप्लाई बंद हो गई है। दूसरा कोई शुद्ध पेयजल का साधन न होने से स्थिति और भी गंभीर हो रही है। पिछले दो दिनों से योजना के कर्मचारी धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह आगे भी जारी रहने की संभावना है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है। वे लगभग तीन वर्षों से योजना में काम कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे धरना देने को बाध्य हुए कर्मचारियों को प्रति माह मात्र आठ हजार रुपए वेतन मिलता है। यह भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। इतने कम वेतन में किसी तरह जीवन यापन किया जा रहा था। लेकिन भुगतान न मिलने से भुखमरी तक की नौबत आ गई है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कार्य करने के लिए पहचान पत्र भी नहीं दिया गया है। उनका आरोप है कि अधिकारी सिर्फ बहकावे वाली बातें करके टालमटोल करते हैं। कई बार विनती करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे धरना देने को बाध्य हुए हैं। हर घर नल योजना की टोटी शो पीस बन गई कर्मचारियों के धरने पर बैठने से हर घर नल योजना की टोटी शो पीस बन गई है। नगवां ब्लॉक के चार दर्जन ग्राम पंचायतों के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए हैं। ग्रामीण पानी की आस में टोटी की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार और जल निगम विभाग के अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को विफल कर रहे हैं। जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के धरने पर बैठने के सवालों का जवाब देने से कतरा रहे हैं। कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनका पूरा वेतन नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस बीच ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उपरेटा में आज सुबह जर्जर बरामदे की छत का प्लास्टर गिर गया। इसी बरामदे में स्कूल के बच्चे बैठते थे, लेकिन पिछले दिनों से यहां बच्चों को बिठाना बंद कर दिया, इसलिए आज कोई बच्चा नहीं था जिससे जनहानि नहीं हुई। आज सुबह दस बजे जर्जर बरामदे की छत का प्लास्तर एकाएक गिर गया। बरामदे में कोई नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि इस दौरान कोई स्टूडेंट वहां से गुजर जाता और उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती तो क्या होता। ग्रामीणों ने झालावाड़ हादसे की और इशारा करते हुए कहा कि ऐसे जर्जर स्थानों पर किसी भी आवाजाही नहीं हो इसके लिए सबसे पहले निर्णय करना चाहिए तो स्कूल के स्टाफ ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार स्कूल प्रशासन ने जर्जर भवन के बरामदे को पहले से सील कर रखा था। राजस्थान पंचायतीराज एवम माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेश डामोर ने बताया कि जैसे ही बरामदे के छत का प्लास्टर गिरने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में आकर प्रदान किया और जर्जर भवन को रिपेयर और नए भवन की मांग की। हमने जर्जर भवन को लेकर बार-बार सूचनाएं उच्च अधिकारियों को देते रहे। --------- इनपुट : दुष्यंत पूर्बिया, ओगणा
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के औरइला पिपरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते 65 वर्षीय नमकीन व्यवसायी बाबूराम चौहान ने अपने बगीचे में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाबूराम चौहान के चार पुत्र हैं - राजेश, दिनेश, किशन और लक्ष्मण। परिवार में विभाजन था। बाबूराम अपने बेटे किशन और दिनेश के साथ रहते थे। उनकी पत्नी शीला देवी राजेश और लक्ष्मण के साथ रहती हैं। सभी बेटे मुंबई में अलग-अलग काम करते हैं। कुछ दिन पहले राजेश चौहान घर आया था। गुरुवार को जमीन के बंटवारे को लेकर उसने अपने माता-पिता से चार हिस्सा जमीन की मांग की। इस मुद्दे पर घर में काफी विवाद हुआ। शीला देवी राजेश को जमीन देना चाहती थीं, जबकि बाबूराम इसके विरुद्ध थे। विवाद के बाद रात में सभी खाना खाकर सो गए। रात में बाबूराम उठे और घर से 200 मीटर दूर अपने ही आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। परिजन शव को फांसी से उतारकर शुक्रवार सुबह 9 बजे जौनपुर स्थित रामघाट पर दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच मुंबई से बाबूराम के तीसरे बेटे किशन चौहान ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बड़े भाई राजेश ने पिता की हत्या की है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव का दाह संस्कार करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और रामदयालगंज के पास नंदगंज गांव में पिकअप पर जा रहे शव को रोक लिया। पुलिस शव को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से जालोर न्यायक्षेत्र में आई मोबाइल वेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना व उनके द्वारा किए जा रहे कार्य का प्रचार किया जायेगा। वाहन को पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार से आगामी दिनों में जिले के सभी उप खण्ड के गांव गांव जाकर योजनाओं का प्रचार करेगे। इस दौरान पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अमर वर्मा, एससीएसटी न्यायालय के न्यायाधीश परवेज अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 राजेंद्रसिंह चारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या गोदारा, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, सचिव प्रवीण भादरू, पुस्तकाध्यक्ष भूपेज राठोड, मुमताजअली, रमेश सोलंकी, नवीन गहलोत, पारसमल गार्गी, इन्द्रजीत मेघवाल, इंसाफअली, संतोष भारती, न्यायालय प्रबंधक भूपेश व्यास, सहित बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। यह मोबाइल वेन शुक्रवार को नरसाणा, आंवलोज, भंवरानी सहित अन्य गांवों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में प्रचार प्रसार करेगी।
सिंगरौली जिले के रिहायशी इलाके में उत्पात मचाने वाले दो बंदरों को वन विभाग और संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पकड़ लिया है। एक बंदर को गुरुवार की देर शाम पकड़ा गया। दूसरे बंदर को शुक्रवार सुबह ट्रेंकुलाइज किया गया। एसडीओ एनके त्रिपाठी ने बताया कि टीम बीते कई दिनों से बंदरों को जाल डालकर पकड़ने का प्रयास कर रही थी। लेकिन ये बंदर पकड़ में नहीं आ रहे थे। इसी वजह से संजय टाइगर रिजर्व की टीम को सूचना दी गई। टाइगर रिजर्व से आई एक्सपर्ट टीम ने बंदरों को गन शॉट के जरिए ट्रेकुलाइज किया। जब बंदर अर्ध बेहोशी की स्थिति में आए तो उन्हें पिंजरे में बंद किया गया। इसके बाद उन्हें सरई इलाके के जंगल में छोड़ दिया गया है। बंदरों को उन इलाकों में छोड़ा गया है जहां पहले से ही ब्लैक मंकीस रहते हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि ये बंदर वहां सरवाइव कर पाएं। एनसीएल कर्मी की रीड की हड्डी टूटी इन दोनों बंदरों ने नवानगर थाना इलाके के एनसीएल की कॉलोनी अम्लोरी में बीते एक सप्ताह से आतंक मचा रखा था। इस दौरान इन बंदरों ने छह लोगों को काटा भी है। इनमें से एक एनसीएल कर्मी की रीड की हड्डी तक टूट गई है। उनका इलाज बनारस में चल रहा है। बंदरों के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।
चंदौली पुलिस ने पांच लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। एसपी आदित्य लांग्हे ने डीएम चंद्रमोहन गर्ग को यह रिपोर्ट प्रेषित की है। इन पांच लोगों पर असलहों के बल पर रौब दिखाने या आपराधिक कृत्य करने के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू होने से लाइसेंस धारकों में खलबली मच गई है। एसपी ने पहले सभी थानाध्यक्षों से लाइसेंस धारकों की आपराधिक छवि और मुकदमों की रिपोर्ट मांगी थी। इसके आधार पर थानाध्यक्षों ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी। कंदवा थाना क्षेत्र के महुजी गांव के चंद्रभूषण सिंह पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। इसी थाना क्षेत्र के सुढ़ना गांव के महेंद्र यादव पर भी कई आपराधिक मामले हैं। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया कंदवा थानाक्षेत्र के घोसवा निवासी नवनीत सिंह और सूरज सिंह पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सकलडीहा क्षेत्र के पचखरी गांव के रमेश यादव के लाइसेंसी असलहे से उनके पुत्र संदीप यादव ने आत्महत्या कर ली थी। एसपी ने बताया कि लाइसेंसी असलहों से धौंस दिखाने और लोगों को भयभीत करने वालों के लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से कानून व्यवस्था खराब होने की संभावना रहती है।
प्रतापगढ़ में जीवंतिका माता की पूजा-अर्चना:श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, महिलाओं ने की आराधना
प्रतापगढ़ में शुक्रवार सुबह कृषि मंडी रोड स्थित अंबिका राजराजेश्वरी मंदिर में जीवंतिका माता की पूजा का आयोजन हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में गुजराती मोची समाज की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक लहरिया परिधान में सजधज कर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने एक साथ माता की आराधना कर पारिवारिक सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। मंदिर परिसर भक्ति गीतों, मंत्रोच्चार और माता की जय-जयकार से गूंज उठा। जीवंतिका माता का यह व्रत विशेष रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। इस व्रत का धार्मिक महत्व परिवार की कुशलता, संतति की रक्षा और गृहस्थ जीवन में सुख-शांति से जुड़ा है। इस अवसर पर महिलाएं निर्जला उपवास रखकर विशेष पूजा करती हैं। वे माता से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतान की दीर्घायु की कामना करती हैं। एक जैसी वेशभूषा में सजी श्रद्धालु महिलाओं की यह भक्ति यात्रा भक्तिभाव से सराबोर थी। यह आयोजन एकजुटता, परंपरा और संस्कृति की जीवंत झलक भी प्रस्तुत कर रहा था। समाज की महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा अनुष्ठान संपन्न किया।
कानपुर के घाटमपुर में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। यमुना का पानी तहसील क्षेत्र के गढ़ाथा और महुआपुर गांव में घुस गया है। दोनों गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ रात में तटवर्ती गांवों में पेट्रोलिंग की। उन्होंने लोगों को नदी से दूर रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। यमुना तटवर्ती आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने बाढ़ चौकी बनाई है। तहसील में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इसमें अधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर तटवर्ती गांवों में सार्वजनिक किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या के समय कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी तुरंत अधिकारियों तक लोगों की समस्या पहुंचाएंगे। एसडीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लोगों से सुरक्षित स्थान में रहने की अपील की जा रही है।
कैथल में आज (शुक्रवार को) सुबह एक रिटायर पुलिस कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कृष्ण दहिया के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण दहिया रोजाना सुबह पैदल घूमने जाते थे। लेकिन आज वह अचानक स्कूटी पर आए और रेल ट्रैक पर पहुंचकर अपनी जान दे दी। घटनास्थल से उनकी HR 08AJ 8431 नंबर की स्कूटी बरामद हुई है। परिजनों को दी जानकारी सिविल लाइन थाने के SHO ने बताया कि सुबह उन्हें एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिवार के साथ-साथ जीआरपी को भी दे दी है। थाना SHO ने यह भी बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। चूंकि यह घटना रेलवे क्षेत्र में हुई है, इसलिए रेलवे अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के नारनौल में बने महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कॉलेज में इस बार एमबीबीएस तथा बीडीएस में दाखिले होंगे या नहीं। इस पर अभी तक संशय बना हुआ है। चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ने एमबीबीएस में दाखिले की पहली काउंसलिंग के लिए अंतिम सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। जिसमें इस कॉलेज का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा जींद, भिवानी और यमुनानगर आदि में नए बने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कॉलेजों का नाम भी लिस्ट में नहीं है। अब संभावना लगाई जा रही है कि स्टेट द्वारा जारी काउंसलिंग लिस्ट में नारनौल के कॉलेज का नाम हो सकता है। नारनौल के पास गांव कोरियावास में करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कॉलेज बना है। इस मेडिकल कॉलेज में एक मई से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई थी। यहां पर 800 बेड का अस्पताल बनाया गया है। जिसके शुरू होने से न केवल जिला महेंद्रगढ़, बल्कि राजस्थान के गांवों व कस्बों के लोगों को भी फायदा होगा। सरकार यहां पर डाक्टरों की नियुक्ति भी लगातार कर रही है। वहीं इसकी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। नाम पर चल रही राजनीति इस मेडिकल कालेज के नाम पर भी राजनीति चल रही है। सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कॉलेज रखा है। वहीं गांव कोरियावास इस मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर करवाना चाहते हैं। जिसके लिए ग्रामीणों ने करीब दो महीने मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना भी दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने दिया हुआ है आश्वासन नारनाैल के कोरियावास गांव में बने मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन करने के लिए करीब 15 दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आई थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि इस मेडिकल कॉलेज में इस बार से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस नेता ने की मांग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने लगाते हुए कहा है कि नारनौल का कोरियावास मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है और ओपीडी भी शुरू हो चुकी है, किन्तु सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव में इस कॉलेज में इस वर्ष भी एमबीबीएस कक्षाएं शुरू होने की संभावना समाप्त हो गई है। क्योंकि एमसीसी द्वारा जारी सीट मैट्रिक्स में प्रदेश के केवल 6 मेडिकल कॉलेजों की ही सीट दिखाई हैं। इनमें भक्त फूलसिंह मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां (सोनीपत), कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल, पीजीआई, रोहतक, शहीद हसनखां मेवाती मेडिकल कॉलेज, नलहर (मेवात), अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, छांयसा (फरीदाबाद) और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद शामिल हैं।
पलवल में एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सरकारी स्कूल के पीटीआई टीचर की मौत हो गई। हथीन उपमंडल के हुचपुरी गांव के सरकारी स्कूल में टीचर दयाचंद स्कूल से ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। देर शाम लगभग सात बजे मीसा-रसूलपुर गांव के बीच सामने से आ रही यूपी नंबर की तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दयाचंद के कान से खून बह रहा था। दिल्ली में हुई मौतमृतक के बेटे आकाश को उसके चचेरे भाई देवदत्त से दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आकाश मौके पर पहुंचा और अपने पिता को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले गया। वहां से दयाचंद की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिवार ने उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्रसिद्ध टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता रवि दुबे ने गुरुवार रात विन्ध्यधाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी, मां काली खोह और मां अष्टभुजा देवी के त्रिकोण रूप में दर्शन किए। उन्होंने विशेष पूजन-अर्चन के साथ अपनी आगामी फिल्म रामायण की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। रवि दुबे ने अपनी धर्मपत्नी और लोकप्रिय अभिनेत्री शर्गुन मेहता दुबे के लिए भी मां के चरणों में मंगलकामनाएं अर्पित कीं। उन्होंने इसे एक आध्यात्मिक अनुभव बताया। कहा कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से ही वह यहां आ सके। पूजन-अर्चन की व्यवस्था तीर्थ पुरोहित अनमोल त्रिपाठी ने की। उनके सहयोगी अनमोल दुबे, अभिमन्यु, अभिषेक और मोनू ने मिलकर दर्शन की समस्त प्रक्रिया को श्रद्धा और पारंपरिक ढंग से संपन्न कराया। रवि दुबे ने कहा, मां विंध्यवासिनी के चरणों में आकर आत्मा को गहरी शांति मिली है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरी फिल्म रामायण दर्शकों के दिलों को छुए और सनातन संस्कृति के गौरव को फिर से जीवंत करे। फिल्म की सह-कलाकार इंदिरा कृष्णा ने भी मां के चरणों में मत्था टेका और मां की महिमा का बखान किया। उन्होंने विन्ध्यधाम के आध्यात्मिक वातावरण और अनमोल त्रिपाठी द्वारा कराए गए पूजन को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम में सुरक्षा और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया। दर्शन के दौरान रवि दुबे ने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की और विनम्रतापूर्वक आशीर्वाद प्राप्त किया। रामायण फिल्म में उनके किरदार को लेकर पहले से ही उत्सुकता है। अब मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद के साथ यह प्रोजेक्ट और भी शुभ संकेतों से जुड़ गया है।
रिजल्ट में गड़बड़ी, कम उपस्थिति,परीक्षा से जुड़ी एजेंसी की मनमानी समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र - छात्राओं ने महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नियुक्त परीक्षा से जुड़ी एजेंसी की मनमानी के चलते छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में हैं। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रभारी कुलपति, परीक्षा नियंत्रक और अन्य प्रोफेसरों ने छात्रों के साथ संवाद किया और आश्वस्त किया कि किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी एजेंसी से रिपोर्ट मांगी जा रही है और गड़बड़ियों की शीघ्र दूर कराया जाएगा। पिताजी पूछ रहे कहां जाती थी धरने में मौजूद छात्र नेताओं ने कहा कि आज परीक्षा एजेंसी ने हमारी सैकड़ों बहनों की अटेंडेंस कम दिखा दी है जिसके चलते उनसे घर में माता-पिता पूछ रहे कि तुम तो रोज कालेज जाती थी, फिर कैसे अटेंडेंस कम हुई। हमारी बहनों को घर वाले शक की निगाह से देख रहे। जो रिजल्ट जारी हुए, उसमें भी गलत नंबर जोड़े गए हैं। विद्यार्थी परिषद की मांग 1. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए स्नातक अंतिम वर्ष के अधिकतम परीक्षा परिणाम त्रुटि पूर्ण है, उसे सुधारा जाए। 2. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित कर दिया जा रहा है। एजेंसी की गड़बड़ी पर रोक लगाई जाए। 3. छार्जी द्वारा बैक परीक्षा देने के बावजूद विश्विद्यालय द्वारा जारी किए गए अंक पत्र में R.W लिखकर आया है। 4. जो रिजल्ट जारी हुए उनमें त्रुटि होने के कारण परास्नातक में प्रवेश लेने के लिए छात्र भटक रहे हैं। 5. BA, मास कम्युनिकेशन के परीक्षा परिणाम बिना आधिकारिक घोषणा के एजेंसी द्वारा छात्रों को दे दिया जा रहा है। 6. लगातार त्रुटि आने के बावजूद पिछले कई वर्षों से शिकायत एवं ज्ञापन के वाबजूद एजेंसी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही हैं। 7. विश्वविद्यालय प्रशासन समस्त प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप सत्र नियमित करते हुए कक्षाएं संचालित करें। 8. सभी कक्षाएं नियमित और समय से संचालित हो जिससे विश्वविद्यालय में पठन-पठान का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। धरना प्रदर्शन में एबीवीपी की वाराणसी इकाई के अध्यक्ष ओमआकाश, शिवम तिवारी, आकाश प्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश मौर्य, हर्षित, आशुतोष तिवारी, युवराज पाण्डेय, ओम आकाश, विदित सोनी, राहुल पांडेय, उपलक्ष्य त्रिपाठी समेत अन्य छात्र, छात्राएं मौजूद रही।
करंट लगने से नाबालिग छात्र की मौत:फतेहपुर में नहाते समय हादसा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां करंट लगने से 16 वर्षीय छात्र होरीलाल की मौत हो गई। होरीलाल लोकभारती इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। घटना सुबह के समय हुई जब होरीलाल गांव के पास पश्चिमी क्षेत्र स्थित दंगल मैदान के किनारे नाले में नहा रहा था। इसी दौरान बदलेवा की तरफ से आने वाले रास्ते के पुल के पास नवनिर्मित विद्युत पोल से हाइटेंशन लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, पोल पर पहले से बिजली सप्लाई चालू नहीं थी। ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा उपाय अपनाए और बिना लाइन की जांच किए विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई थी। जैसे ही होरीलाल पोल के निकट पहुंचा, वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद ग्रामीणों और चरवाहों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत में छात्र को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता रामशंकर निषाद ने विद्युत विभाग और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के नई लाइन को चालू किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि यह पावर हाउस के अधिकारियों और बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। रामशंकर ने बताया कि उनके कुल पांच बेटे थे, जिनमें से एक की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब चार बेटे बचे हैं, जिनमें से होरीलाल सबसे छोटा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेती में भी हाथ बंटाता था। परिवार के पास 10 बिस्वा जमीन है और रामशंकर मजदूरी करके परिवार का जीवनयापन करते हैं। परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का है।मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आधी रात छोटा बघाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एनी बेंसेंट स्कूल में संचालित बाढ़ राहत शिविर का भ्रमण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए पेयजल, भोजन, बिजली, शौचालय और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने शिविर में एक हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए। इस हेल्प डेस्क पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। इससे लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राहत कार्यों में लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी भी दी।
बलिया कलक्ट्रेट में शुक्रवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) में शुल्क वृद्धि के विरोध में पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र डीएम प्रतिनिधि को सौंपा। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने बताया कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और उससे संबंधित सभी महाविद्यालयों में प्रशासन द्वारा हाल ही में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 400 से 500 रुपये तक की अतिरिक्त शुल्क वृद्धि की गई है। इससे विद्यार्थियों में आक्रोश और चिंता है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि असमय और अव्यवहारिक है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर, ग्रामीण क्षेत्र, किसान तथा श्रमिक वर्ग से आते हैं। इस प्रकार की शुल्क वृद्धि उनकी शैक्षणिक यात्रा में बाधा बन रही है। समिति के सदस्यों ने पांच प्रमुख मांगें रखीं। पहली, तत्काल प्रभाव से 400 से 500 रुपये तक की शुल्क वृद्धि वापस ली जाए। दूसरी, जिन विद्यार्थियों से यह अतिरिक्त शुल्क लिया गया है, उन्हें वापसी या समायोजन प्रदान किया जाए। तीसरी, भविष्य में शुल्क वृद्धि जैसे निर्णय छात्रों से संवाद कर पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा लिए जाएं। चौथी मांग में समर्थ पोर्टल के नाम पर छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे 100 रुपये के शुल्क को बंद कर पुरानी पद्धति लागू करने की मांग की गई। पांचवीं मांग में अंकपत्र त्रुटि सुधार हेतु प्रत्येक सेमेस्टर के लिए लिए जा रहे 500 रुपये के शुल्क को समाप्त करने की मांग की गई। इसके अलावा छात्रों ने छात्र संघ की बहाली और गोंड़, खरवार जाति के प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की भी मांग की।
हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है। साथ ही फर्म एवं सोसायटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने 7 जनवरी 2025 को संघ का चुनाव कराने और बाइलॉज में संशोधन करने का प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद 30 अप्रैल 2025 को चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया। कार्यक्रम के अनुसार तीन माह के भीतर चार स्तरों पर चुनाव होने थे। शिकायत पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने अधिकार का किया दुरुपयोगइस दौरान समाज के किसी सदस्य ने रजिस्ट्रार से शिकायत कर दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार ने कमेटी गठित कर दी। साथ ही 35 दिनों के भीतर चुनाव कराने के निर्देश दिए। यह आदेश सहायक रजिस्ट्रार ने पारित किया था। इस आदेश को संघ ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने फर्म एवं सोसायटी से मांगा जवाबयाचिका में कहा गया कि सहायक रजिस्ट्रार द्वारा समिति गठित करने का आदेश न केवल अधिकार क्षेत्र से बाहर है। रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसाइटीज द्वारा सहायक रजिस्ट्रार को इस संबंध में जांच या समिति गठन के लिए कोई अधिकृत निर्देश नहीं दिया गया है। इसके बाद भी उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आदेश जारी किया है। मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही 14 जुलाई 2025 के आदेश के प्रभाव और क्रियान्वयन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के संदेशवा गांव के 23 वर्षीय सुधीर कुमार का शव सरयू नहर में मिला है। यह स्थान उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।सुधीर कल सुबह लगभग 7 बजे घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह राहगीरों ने नहर के किनारे झाड़ियों में उसका शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चेहरे और गाल पर कुछ खरोंच के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि ये निशान झाड़ियों में रगड़ने से बने होंगे। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुधीर कुमार नशे की गोलियों का आदी था। उन्होंने कहा कि युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द इस रहस्य को सुलझाने का दावा कर रही है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को मोपका में बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान अवैध प्लाटिंग में बनाई गई सड़क, बाउंड्री और पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी अनुपम तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि तीन दिनों के अभियान में 17 अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 71 एकड़ प्लाट में निर्मित 25 मकानों को जमींदोज कर दिया गया है। कच्ची सड़क, बाउंड्री वॉल, निर्माणाधीन मकानों किया गया ध्वस्त नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गुरुवार को जोन क्रमांक 7 के ग्राम-मोपका के खसरा नंबर 465, 466 के भाग में की गई अवैध प्लाटिंग पर बनी कच्ची सड़क, बाउंड्री वॉल और बिना अनुमति निर्माणाधीन मकानों को हटाया गया। इसके अलावा, भूमि खसरा 993 के भाग में राजकिशोर नगर महावीर सिटी के पास अवैध प्लाटिंग पर निर्माणाधीन मकान को भी तोड़ा गया। से अवैध प्लाट खरीदी की थी सब इंजीनियर जुगल सिंह ने बताया कि मोपका में धुनाऊ राम ने विक्रेता आदर्श शुक्ला से, राधेलाल डहरे ने मलय कुमार भट्टाचार्य से और शांतिप्रकाश तिर्की ने विक्रेता रंजीत कुमार डे से अवैध प्लाट खरीदा था। इन सभी मामलों में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन तीनों से जारी है निगम की कार्रवाई पिछले तीन दिनों से नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति के मकान निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों और बिना अनुमति मकान निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी अभ्यर्थी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा लंबित होने को अनुकंपा नियुक्ति से इनकार का एकमात्र आधार नहीं बनाया जा सकता। न्यायमूर्ति अजित कुमार की एकलपीठ ने देवरिया निवासी महेश सिंह चौहान की याचिका पर यह महत्वपूर्ण आदेश दिया। याची के पिता की मृत्यु के बाद उसने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। लेकिन जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ लंबित आपराधिक मामले के आधार पर आवेदन खारिज कर दिया। जिलाधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र भी मुकदमे के परिणाम पर निर्भर था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य मृतक कर्मचारी के परिजनों को त्वरित राहत देना होता है। इसे मामूली आपत्तियों के आधार पर रोका नहीं जाना चाहिए। हालांकि नियुक्ति का अधिकार याची को स्वतः प्राप्त नहीं है, लेकिन केवल मुकदमा लंबित होने से अनुकंपा नियुक्ति से इनकार करना न्यायसंगत नहीं है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के 'अवतार सिंह बनाम भारत संघ' मामले में दिए गए निर्णय का हवाला दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि नियोक्ता को अपने विवेकाधिकार का निष्पक्ष एवं व्यावहारिक ढंग से प्रयोग करना चाहिए। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि नियमित नियुक्तियों की तुलना में अनुकंपा नियुक्तियों में अधिक मानवीय दृष्टिकोण अपेक्षित है। यदि केवल मुकदमे के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा में नियुक्ति टाल दी जाती है, तो इसका उद्देश्य ही व्यर्थ हो जाता है। अंत में, कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मामले पर पुनर्विचार करें और निष्पक्ष निर्णय लें।
डूंगरपुर में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्रतापगढ़ से लाता था, युवाओं को बेचता था आरोपी
डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नवाडेरा-साबेला बायपास पर एक बाइक सवार युवक से 1.25 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपी प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लाकर डूंगरपुर में युवाओं को बेचता था। एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीआई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर जा रहा है। इस सूचना पर एसआई चंदूलाल, हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह, मोहनपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज, गोविंद और रविंद्र सिंह की टीम ने नवाडेरा साबेला रोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक बाइक सवार को आते देखकर रोका गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम लालपुरा में जामा मस्जिद के पास का निवासी नसाजिद शोरगर (25) पुत्र मोहम्मद सलीम बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुड़िया में 8.24 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। इसकी बाजार में कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में साजिद ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर खरीदकर लाता है और फिर इसे युवाओं को बेचता है। पुलिस अब आरोपी से खरीददारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
हरदोई के टड़ियावां कस्बे में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को जर्जर सड़क और जलभराव की दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। कॉलेज तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से खराब स्थिति में है। इस जर्जर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जगह-जगह भरा पानी छात्रों के लिए खतरा बन गया है। रोजाना कई छात्र फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और कॉलेज स्टाफ का कहना है कि सड़क की हालत कई सालों से खराब है। कॉलेज के शिक्षकों के अनुसार, बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जलभराव के कारण छात्र-छात्राएं, शिक्षक और राहगीर सभी जोखिम उठाकर स्कूल पहुंचते हैं। यह मार्ग शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा बन रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे छात्रों और उनके परिजनों में आक्रोश है। कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। इससे शिक्षा के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी और सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, छात्रों को जोखिम भरे रास्ते से कॉलेज पहुंचने की मजबूरी बनी रहेगी।
मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के टेंटीगांव में घरेलू विवाद मे्ं दो लोगों की जान चली गई। गुरुवार को सौदान सिंह ने अपनी पत्नी राजकुमारी को देसी तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सौदान की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजकुमारी को मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन शुक्रवार देर रात उनकी भी मौत हो गई। चीख सुनकर घर पहुंचा बेटा घटना के समय दंपति का सबसे छोटा बेटा मौसम दुकान के सामने था। अंदर से गोली और चीख की आवाज सुनकर वह दौड़कर घर पहुंचा। उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखा। वह उन्हें उठाने ही जा रहा था कि तभी दोबारा गोली चलने की आवाज आई। सौदान ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर जान दे दी। लंबे समय से विवाद चल रहा था मृतक सौदान सिंह के भाई मणिशंकर ने बताया कि घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सौदान के तीन बेटे मोहित (25), रमन (18) और मौसम है। बड़ा बेटा मोहित नोएडा की एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करता है। फरवरी में उसकी शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा में रह रहा था। दूसरा बेटा रमन भी हाल ही में नोएडा चला गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे सौदान घर पर सौदान, उनकी पत्नी राजकुमारी और सबसे छोटा बेटा मौसम ही रहते थे। सौदान सिंह का घर मांट-सुरीर मुख्य मार्ग पर स्थित है। आगे दुकान और पीछे मकान बना हुआ है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे और टीवी, रेडियो, इनवर्टर जैसे उपकरणों की मरम्मत करते थे। इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
संभल में न्यायालय के आदेश पर नौ बीघा भूमि पर पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा दिलाया गया। यह मामला थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला हौजभदेसराय का है। विरोध की आशंका को देखते हुए तीन थानों की पुलिस के साथ पुलिस लाइन, PAC और RRF को भी तैनात किया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन चंदौसी की अदालत में यह मुकदमा वर्ष 1974 से चल रहा था। न्यायालय के अमीन पवन सिंह और अर्दली संजय शर्मा की मौजूदगी में मुकदमा जीतने वाले पक्ष मोहम्मद आलम को कब्जा दिलाया गया। कब्जा दिलाए जाने तक पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा। जमीन पर पहले असलम का कब्जा था। इस जगह पर एक कमरे में दरगाह भी बनी हुई है। कब्जा हटाने के दौरान जमीन पर बने कमरों के अंदर रखे सामान को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। खाली पड़ी जमीन को चिन्हित करते हुए तारबंदी भी की गई। इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराया गया है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। थाना नखासा, थाना हजरतनगर गढ़ी और कोतवाली संभल से पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
उन्नाव में बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य का सेतु निगम के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कार्य में आ रही बाधाओं पर चर्चा की। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरओबी परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन मरहला चौराहे पर स्थित 33 केवीए का एक बिजली पोल परियोजना के लिए बड़ी बाधा बना हुआ है। इस पोल के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को कई बार पत्र भेजकर पोल को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यदि समय रहते यह पोल नहीं हटाया गया, तो आरओबी का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा नहीं हो पाएगा। निरीक्षण के दौरान एई ने जानकारी दी कि रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कोठी तक, यानी पिलर नंबर 9 से लेकर पिलर नंबर 25 तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन पिलरों पर अब स्लैब डालने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। शेष पिलरों के निर्माण की तैयारी भी अंतिम चरण में है। सेतु निगम अधिकारियों ने बताया कि यदि बिजली विभाग की ओर से सहयोग मिले और पोल को जल्द हटा दिया जाए, तो आरओबी का शेष कार्य तय समय के भीतर आसानी से पूरा किया जा सकता है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आरओबी के बनने से सरैयां क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी। बैराज मार्ग से शहर को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज कई गांवों और शहरी इलाकों को जोड़ता है। इसलिए इसके निर्माण को लेकर जनसामान्य में काफी उत्सुकता है। सेतु निगम ने संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य में अनावश्यक देरी न हो।
लखनऊ में नगर निगम की तरफ से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर लोगों की शिकायतों को सुना है। शिकायत करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के खानदान से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमित कुमार बोस पहुंचे। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि बंगाली क्लब से लेकर लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग तक अवैध कब्जा सड़क पर किया गया है। इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछली मेयर के कार्यकाल से दौड़ रहे हैं। करीब तीन साल हो गए हैं। उनके परिवार के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। इस दौरान अंग्रेजों ने हंटर भी मारा है। उनका कहाना है कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के खानदान से ही वह है। उनके पिता और उनके बाबा समेत उनके ताऊ भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़े थे। सड़क पर खड़ी होती हैं गाड़ियां अमित कुमार बोस ने कहा कि बंगाली क्लब से लेकर लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग तक दूकान दार अपना सामान फुटपाथ पर रखते हैं। अपने ग्राहकों की बड़ी-बड़ी गाडियां भी मार्ग के किनारे ही खड़ी कर देते हैं। सामान ढुलाई हेतु वाहन भी खड़े कर देते हैं। इस क्षेत्र में कई विद्यालय होने की वजह से बच्चे भी आते जाते रहते हैं। इन परिस्थितियों में आम जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह अतिक्रमण चलता रहा तो फिर दुर्गा पूजा कैसे आयोजित की जा सकेगी। अवैध कब्जा को हटवाने तथा दूकान दारों को अपनी गाडियां अमीनाबाद पार्क स्थित पार्किंग स्थल पर रखने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। खरगापुर में खेल मैदान पर पशु अस्पताल बनाने का विरोध देवेश गोमतीनगर विस्तार खरगापुर गांव में पहले से सरकारी जमीन पर खेल का मैदान और बालिका इंटर कॉलेज बनना प्रस्तावित था। मौके पर खेल कूद का मैदान चल रहा। आरोप है कि नगर निगम ने बिना किसी सूचना के पशु चिकित्सालय का निर्माण कर रहे हैं। हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार से भी शिकायत की है। उनका कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि वहां पर खेल कूद का मैदान और बालिका इंटर कॉलेज ही बनाया जाए। नाली नहीं बनने से घर में भर रहा पानी बहार अली ने बताया कि सेक्टर 10 बी वृंदावन योजना जोन 8 से आया हूं। उनका कहना है कि मेरे मकान के चारो तरफ सड़क बना दी गई है,लेकिन नाली नहीं बनी है। इसके लिए कई बार नगर आयुक्त और मेयर तक शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि बारिश के दौरान पानी उनके घर में घुस जाता है। उन्होंने बताया कि नाली के पानी की निकासी की जाए, नहीं तो मेरा घर गिर जाएगा। नाली बनाई जाए। आज भी नगर आयुक्त से शिकायत की है। पिछले कई महीने से दौड़ रहे हैं।
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिले के 51 जर्जर सरकारी स्कूलों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जर्जर स्कूल भवनों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रोत्रिय ने बताया कि जिले में परीक्षण के बाद 51 शासकीय विद्यालयों को जर्जर और क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है। इनकी मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए शासन से 1.13 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। मरम्मत का कार्य शाला विकास समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जर्जर स्कूली भवनों में छत मरम्मत वाले कार्यों को पहले प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता नहीं होनी चाहिए। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पालकों के साथ मिलकर सहयोगात्मक रूप से 15 दिवस में पूर्ण किया जाए। ऐसे स्कूल जिनका मरम्मत या जीर्णोद्धार के लिए चिह्नांकन रह गया है, उनको भी निरीक्षण कर सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालन में छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अतिसंवेदनशील भवनों को सबसे पहले सुधारा जाए और चयनित स्कूलों की जर्जर छतों की मरम्मत प्राथमिकता से की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हनुमंत सिंह चौहान, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, ईई आर.ई.एस. देवानंद शुक्ला, बीआरसी, इंजीनियर्स और संबंधित शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
झालावाड़ में आलाप संगीत संस्थान की ओर से प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की 146वीं जयंती और मोहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रिंसिपल हरीश शर्मा ने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी और उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों ने गीतों के माध्यम से स्वर्गीय मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बलराज भाटिया, श्रुति खरे, सौरभ सोनी, हरि ओम वैष्णव, गोपाल विलास रावल, अनुराग, कपिल, सुशील राव, कैलाश बाई राव, हरीश शर्मा और विजय यादव ने रफी के प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत किए। बाल गायिका स्वरा जैन ने 'क्या हुआ तेरा वादा' गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। युगल गीतों में डॉ. जितेंद्र कानोडै, उज्ज्वला कानुडै, नरेंद्र दुबे और पुष्पलता दुबे, कोमल टेलर, भारती टेलर, पंकज खंडेलवाल और संगीतज्ञ पूर्णिमा राव ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर विशेष आमंत्रित गायक शेखर ने 'खुदा भी आसमां से जब जमीं पर देखता होगा' गाकर सबको सम्मोहित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के संरक्षक हरीश शर्मा और अशोक जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जागृति मेहता, एडवोकेट रवजोत सिंह, नंदकिशोर वर्मा, सुरभि सोनी, अमोघ शर्मा सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर पिपलोदी गांव में हुए हादसे में पीड़ित बच्चों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 15 वर्षीय पीड़िता ने 30 जुलाई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नरेन्द्र सिंह गोंड और उसके साथी धनेन्द्र ढोलिया ने जान से मारने की धमकी देकर उसका अपहरण किया। दोनों उसे बाइक पर बिठाकर पास के जंगल में ले गए। आरोपियों से बचकर परिजनों के पास पहुंची नाबालिग वहां नरेन्द्र सिंह गोंड ने नाबालिग के साथ कई बार रेप किया। अगले दिन आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद करनपठार थाने में भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेन्द्र सिंह गोंड (21) ग्राम अढवार का रहने वाला है, जबकि धनेन्द्र ढोलिया (21) ग्राम करपा का निवासी है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है।
जौनपुर में यातायात विभाग ने फिटनेस फेल और बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मानकों पर खरे न उतरने वाले ई-रिक्शा को अब बंद किया जाएगा। यातायात विभाग ने ई-रिक्शा के लिए 16 रूट आवंटित किए हैं। इसके बावजूद अधिकांश चालक मनमाने ढंग से वाहन चला रहे हैं। अब फिटनेस फेल और बिना स्टीकर वाले ई-रिक्शा को अभियान के तहत सीज किया जाएगा। जांच में सामने आया है कि कई ई-रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। ऐसे चालक न केवल अपनी बल्कि सवारियों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। प्रशासन के पास बड़ी संख्या में चल रहे ई-रिक्शा चालकों और उनके वाहनों के नंबर की जानकारी नहीं है। यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने बताया कि मानक विहीन ई-रिक्शा पर रोक लगाने से नगर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। यातायात विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित रूट की बजाय अन्य मार्गों पर चलने वाले ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई होगी। एजेंसी मालिकों को भी दिया जाएगा नोटिसई रिक्शा बेचने वाले एजेंसी मालिकों को भी एआरटीओ विभाग की तरफ से नोटिस भिजवाने का भी कार्य किया जाएगा बिना नंबर प्लेट जारी हुए वह कोई भी ई रिक्शा खरीददारों को न दें। पूरे जनपद में ऐसे लगभग 500 से लेकर 1000 ई रिक्शा हैं, जोकि बिना नंबर प्लेट के घूम रहे है। टीआई ने बताया कि जुलाई के माह में अब तक यातायात विभाग ने चालान के जरिये 1,55,000/- रुपये नगद अर्जित किये हैं, जबकि ऑनलाइन चालान किए गए वाहनों के रेवेन्यू लगातार भरे जा रहे है।
9 घंटे बाद मिला रपट से बहे बालक का शव:गोलेड़ा तालाब पानी में नहाते समय बहा था, पाइप में फंसा मिला
टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव के तालाब के ओवरफ्लो पानी की रपट पर साथियों के नहाते समय बहा 13 वर्षीय बालक का शव 9 घंटे बाद गुरुवार रात 11 बजे मिला है। उसका शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर छोटी पुलिया के नीचे सीमेंट के पाइप में फंसा मिला है। रेस्क्यू पूरा कर SDRF की टीम ने शव पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बालक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। वह दो भाइयों में छोटा था। टोड़ारायसिंह के तहसीलदार राहुल पारीक ने बताया कि गोलेड़ा निवासी अर्पित शर्मा (13) पुत्र दौलत शर्मा गुरुवार दोपहर को गांव के तालाब की चल रही चादर के पानी में नहा रहा था। दो तीन और भी बच्चे और भी थे। अर्पित का बैलेंस बिगड़ गया और पानी के बहाव में बह गया। बाद में उसके साथ नहा रहे बच्चे चिल्लाए। फिर कुछ लोग आए और बच्चों के बताए अनुसार उसकी तलाश करना शूरु की। बाद में पुलिस और उसके परिजनों को भी सूचना दी। कुछ देर बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर आए। पुलिस भी मौके पर आई और SDRF की टीम को बुलाया। शाम करीब 4 बजे से SDRF टीम ने भी बालक की तलाश शुरू की। टीम ने बीती रात करीब 11 बजे घटना स्थल के पास नाले की पुलिया के नीचे पाइप में फंसे बच्चे के शव को निकाला। कार्रवाई के दौरान SDM कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार मनीष मीणा, BDO सतपाल कुमावत, थाना प्रभारी हरिराम जाट, PWD AEN रोशन मीणा आदि अधिकारी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के पूरबगौरा फत्ते का पुरवा में शुक्रवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला कल से लापता थी और आज उसका खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिजनों के अनुसार, महिला कल घर से बाजार के लिए निकली थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। आज महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जांच में पता चला कि महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी समेत सीओ भी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है।
जुलाना में घर से गहने चोरी:काम पर गया था दंपती, ताला तोड़कर घुसे चोर; लौटने पर बिखरा मिला सामान
जींद में जुलाना के वार्ड-13 में एक घर से दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मकान मालिक तान सिंह और उनकी पत्नी के काम पर जाने के दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। तान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हथवाला गांव में गली बनाने का काम करने गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने संदूक में रखे सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। जब तान सिंह और उनकी पत्नी घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और संदूक में रखा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पीड़ित ने काफी तलाश के बावजूद चोरों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार में दबंगों ने व्यापारी राजेश साहू और उनके भांजे शैलेन्द्र साहू पर जानलेवा हमला किया। घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे देवरपट्टी गांव में हुई। मामले में पुलिस ने 5 दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर 3 को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि व्यापारी पर लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला किया गया था। पुराने विवाद के चलते शुभम मौर्या, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अनुज सिंह और धर्मेन्द्र सिंह ने राजेश साहू पर अचानक हमला बोल दिया था। बीच-बचाव करने आए भांजे शैलेन्द्र साहू को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। राजेश साहू व्यापार मंडल बिहार के उपाध्यक्ष हैं। आरोप है कि हमलावरों ने राजेश साहू से 11 हजार रुपए भी छीन लिए। दुकानें बंद कर चौकी पर प्रदर्शन घटना से नाराज होकर दर्जनों व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह अपनी दुकानें बंद कर बाजार और पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाघराय एसओ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाने का प्रयास करते हुए नजर आए। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शुभम मौर्य, धीरेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
रायबरेली में युवक का शव सई नदी किनारे मिला:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सई नदी के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में सई नदी किनारे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदोखर थाना पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान की। मृतक की पहचान महराजगंज थाना क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी अमन मौर्या (21 वर्ष) पुत्र विशंभर मौर्या के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता विशंभर मौर्या ने बताया कि उनका बेटा रोजी-रोटी कमाने के लिए मुंशीगंज में रहता था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की बाइक और मोबाइल गायब हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विशंभर मौर्या ने शुक्रवार सुबह बताया कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को तहरीर देंगे। इस मामले में भदोखर थाना प्रभारी राकेश आनंद का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से टकराने से हुई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बड़वानी जिले के सिलावद क्षेत्र में मजदूरी के लिए जा रहे करीब 30 मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। काम के लिए सजवानी गांव जा रहे थे मजदूर घायल मजदूर गणेश ने बताया कि घायलों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, पिकअप वाहन वेदपुरी गांव से सजवानी गांव की ओर जा रहा था। पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में मजदूर सवार थे। वे रोज की तरह सुबह काम के लिए सजवानी गांव की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में पीछे से आ रहे ट्राले ने तेज गति में लापरवाही से वाहन को टक्कर मार दी। सिलावद अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर जनपद पंचायत सदस्य प्रताप मेहता ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की। घायलों को पहले सिलावद अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ओवरलोडिंग पर कार्रवाई नहीं कर रहा है प्रशासन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी के लिए प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर ऐसे ही असुरक्षित ढंग से यात्रा करने को मजबूर हैं। पिकअप वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना आम बात बन चुकी है। ग्रामीण मजदूरों के लिए न तो कोई सुरक्षित परिवहन की सुविधा है, न ही कोई प्रशासनिक निगरानी। अधिकांश पिकअप और लोडिंग वाहन परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं। ड्यूटी डॉक्टर तालिब अली सैयद ने बताया कि सिलावद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिन मजदूरों की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद झालावाड़ जिले में जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति पर प्रशासन सक्रिय हुआ है। डग क्षेत्र के हरनावदा स्कूल की स्थिति अत्यंत खराब है। यहां छत से इस तरह पानी टपक रहा है जैसे खुले आसमान से बारिश हो रही हो। हरनावदा गांव के कालू सिंह, सौदान सिंह, महावीर बैरागी और गोविंद सिंह ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने गांव के स्कूल का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि इस भवन की तुरंत जांच करवाकर मरम्मत की जाए या नया भवन बनाया जाए। स्कूल में बिजली के तार असुरक्षित हैं। जिन्हें कोई भी बच्चा छू सकता है। खेल मैदान में घास उग रही है, जिससे जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है। कमरों के सामने पानी भरा हुआ है जो बच्चों के लिए जोखिम पैदा करता है। मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के जामुनिया खुर्द गांव में भी सरकारी स्कूल की स्थिति दयनीय है। ग्रामीण पिछले पांच वर्षों से इस मुद्दे पर ज्ञापन दे रहे हैं। उन्होंने एसडीएम, जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार और मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जामुनिया खुर्द के निवासी लेखराज मीना ने बताया कि पिपलोदी हादसे के बाद सीबीईओ, तहसीलदार और पटवारी ने स्कूल का निरीक्षण किया है। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जामुनिया खुर्द बिल्कुल जर्जर हालत में है। पिपलोदी हादसे के बाद प्रशासन ने अब इन जर्जर स्कूल भवनों के बाहर चेतावनी लिख दी है। हालांकि बच्चों को इन्हीं खस्ताहाल भवनों में पढ़ने की मजबूरी है। प्रशासन की छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इन स्कूलों की तत्काल मरम्मत की जाए या नए भवन का निर्माण किया जाए। शहर का अंग्रेजी स्कूल भी बदहालराजस्थान सरकार ने बच्चों को सस्ती और गुणवत्ता युक्त अंग्रेजी शिक्षा दिलवाने के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने का प्रावधान किया था। स्कूलों को ऐसे भवनों में संचालित किया, जहां पूर्व में स्कूल चल रहे थे। सरकार ने इन सभी के लिए भवन और जरूरी ढांचा अलग से तैयार किए जाने की बात कही थी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी महात्मा गांधी स्कूलों की हालत बेहद खस्ता है। सरकार ने स्कूल तो खोल दिए, लेकिन सुविधा नहीं दे पाई। वर्तमान सरकार ने स्कूलों की संख्या तो बढ़ा दी है, लेकिन जिन स्थानों पर स्कूल का संचालन किया जा रहा है, उनका ना तो जीर्णोद्धार करवाया ना ही हालात सुधारने के लिए कोई कदम उठाए गए। झालावाड़ मुख्यालय पर ही हालत ऐसे हैं कि बच्चों को कई तरह के खतरे झेलने पड़ रहे हैं। झालावाड़ शहर में ईदगाह रोड पर मोतीलाल नेहरू स्कूल में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थापित किया था। इसमें काफी बच्चों के एडमिशन हैं, लेकिन स्कूल में ना तो पीने का पानी ठीक से मिल पाता है ना ही शौचालयों की व्यवस्था है। स्कूल के गेट से कक्षाओं तक जाने के लिए जिस रास्ते से गुजरना पड़ता है, वह रास्ता भी कीचड़ भरा है। वहीं कक्षाओं में भी दीवारों पर सीलन फैली हुई है और छतों से पानी टपक रहा है। ऐसे में अभिभावक अब इस परेशानी में हैं कि अपने बच्चों को यहां पढ़ाएं या यहां से निकलकर कहीं और ले जाएं। स्कूल की दिवारें जर्जर होने से हो सकता है हादसारायपुर तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खेजरपुर के स्कूल भवन की जर्जर दीवारें होने से कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की दीवारों के बारे में शासन प्रशासन तक सूचना पहुंचने के लिए स्कूल के टीचरों से बात करके इस समस्या का समाधान की मांग की है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीताराम दांगी ने बताया कि इस ,स्कूल का निर्माण 2007 में किया था। उस समय बिना बीम-कॉलम के बनाया था। अब दीवारों में दरारें आने से गिरने की आशंका बनी हुई है। दीवारें सीलन पकड़ रही हैं। विभाग इस भवन का सर्वे करवाकर यहां नवीन भवन बनाने का प्रस्ताव बनाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। भूमि दानदाता दुर्गालाल दांगी ने बताया कि 2007 में स्कूल के लिए गांव में सरकारी जमीन नहीं होने से निजी खातेदारी की जमीन से स्कूल भवन के लिए भूमि दान की थी। उस समय भवन बनकर तैयार हुआ था, लेकिन अब यह जर्जर अवस्था में पहुंच गया। जगह-जगह दरारें और सीलन आने से स्कूल भवन की दीवारों में दरार चल गई है। भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी महेश मेहर ने बताया कि यह गांव राजस्थान मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। यहां से शहरी कस्बा काफी दूर है। छात्र-छात्राएं उच्च कक्षाओं में अध्यापन कर रहे हैं। शिक्षा का स्तर अच्छा है, लेकिन जर्जर दीवारों से बच्चों को हमेशा खतरा बना रहता है।
अमेठी में महिला की गला काटकर हत्या:सब्जी लेने गई थी, घर से 500 मीटर दूर खेत में मिला खून से लथपथ शव
अमेठी में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला एक दिन पहले घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आज सुबह उसका खून से लथपथ शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है। गांव की रहने वाली इलाइची (45) पत्नी दादू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार शाम को वह धर्मगतपुर बाजार सब्जी खरीदने गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूर खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जामो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। कान से जेवरात गायबपुलिस ने घटनास्थल से ब्लेड बरामद किया है। महिला के कान में पहने सोने के आभूषण गायब हैं। शव से लगभग 100 मीटर दूर उसकी चप्पल भी मिली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाइची, दादू की दूसरी पत्नी थी। दादू की पहली पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन कपड़ों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम होटल पर थूककर रोटियां बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक रोटियां बनाते समय उन्हें भट्टी में डालने से पहले उन पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने होटल के पास खड़े होकर इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। 24 सेकंड के इस वीडियो में युवक तीन बार रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि वीडियो मिल गया है और उसकी जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल होटल बंद है और होटल संचालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।
गुना शहर की न्यू सिटी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह सफाई के लिए जाकर JCB मशीन लगाए जाने पर नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया। उनका तर्क था कि पिछले दो दिन से सफाई नहीं हुई, लेकिन जैसे ही मंत्री वहां आने वाले हैं, तभी अचानक सफाई की तैयारी शुरू हो रही है। मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद तनाव शांत हुआ और सफाई शुरू हो गई। बारिश से हुई तबाही, कॉलोनियों में घरों में पानी भर गया था मंगलवार को शहर में लगभग 13 इंच बारिश हुई, जिससे न्यू सिटी कॉलोनी, नानाखेड़ी और भगत सिंह कॉलोनी सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ। न्यू सिटी कॉलोनी में कई घरों की एक मंजिल तक पानी भर गया था। कुछ घरों में पांच से दस फीट तक पानी जमा हो गया, जबकि ज्यादातर घरों में कीचड़ और मिट्टी घर के अंदर जमा हो गया। मंगलवार को किया चक्काजाम बुधवार को हालात में सुधार तो हुआ लेकिन कॉलोनियों में कीचड़ और गंदगी बची रही। गुरुवार को न्यू सिटी कॉलोनी के गुस्साए निवासियों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। कुछ महिलाओं ने हाथ पकड़कर सड़क पर खड़े रहकर बोला कि अब तक सफाई नहीं हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की लिखित आश्वासन के बाद ही जाम हटाया गया और सर्वे कार्य शुरू हुआ। सफाई मशीन के पहुंचने पर हंगामा इसके बाद शुक्रवार सुबह जब नगर पालिका की JCB कॉलोनी में सफाई के लिए पहुंची, तो नागरिकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उनका मानना था कि ऐसे समय सफाई का प्रदर्शन महज दिखावा है, जब मंत्री का दौरा हो। इस पर डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी CMO मंजुषा खत्री और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवां मौके पर पहुंचे। उन्होंने निवासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सफाई रवाना हुई। प्रशासन ने किया हस्तक्षेप, स्थिति शांत हुई प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश और लिखित आश्वासन के बाद कॉलोनीवासियों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद नगरपालिका की टीम ने काम शुरू कर दिया और कॉलोनी में गन्दगी हटाने की कार्रवाई जारी है।
कैथल के पूंडरी में बादली बलिदान दिवस को मनाने के लिए मिल रहे अपार समर्थन और उत्साह के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। जसमीन पैलेस की जगह अब यह कार्यक्रम अनाज मंडी कौल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आढती नरेश कौल ने बताया कि गांव के युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी ली है। इस बलिदान दिवस कार्यक्रम में हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से रोड समाज के लाखों लोग भाग लेंगे। चारों राज्यों में समाज के लोगों को निमंत्रण रोड समाज द्वारा बनाई गई कमेटी चारों राज्यों में समाज के लोगों को जाकर निमंत्रण दे रही है और उन्हें जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि निमंत्रण के दौरान समाज के लोग बलिदान दिवस में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दे रहे हैं। समाज के लोगों के उत्साह को देखते हुए पहले निर्धारित कार्यक्रम स्थल छोटा पड़ता नजर आया। इसलिए कमेटी ने अनाज मंडी में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये सभी रहे मौजूद नरेश कौल ने गांव सहित समाज के लोगों से अपील की है कि बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल, जितेंद्र टाया, फते सिंह, गुरचरण जागलान, कृष्ण फौजी, मोहन टामक, मास्टर धर्मबीर कौल, डॉक्टर सतविंदर टाया, बलधीर टींकू आदि लोग मौजूद रहे।
स्नेक बाइट के रेफर मरीज को दौसा जिला हॉस्पिटल से जयपुर ले जाते वक्त एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। एंबुलेंस में मरीज, उसकी मां, दो रिश्तेदार और ड्राइवर थे। आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए तो एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। हादसे में मरीज और उसकी मां की मौत हो गई। दो रिश्तेदार और ड्राइवर घायल हो गए। डिवाइडर पर पड़े ड्राइवर ने बताया कि एक घंटे तक मदद नहीं पहुंची। हादसा शुक्रवार सुबह 5 बजे दौसा से 30 किलोमीटर दूर आगरा-जयपुर हाईवे-21 पर हुआ। एंबुलेंस के परखच्चे उड़े... सांप ने काटा था, दौसा से जयपुर रेफर किया था मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले दशरथ योगी (21) को गुरुवार देर रात घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया था। दशरथ की मां मुथरी देवी (48) और दो रिश्तेदार मरीज को सीमला से दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शुक्रवार सुबह 4.30 बजे के करीब दशरथ को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। एंबुलेंस ड्राइवर रामनरेश मीणा पीड़ित दशरथ, मुथरी देवी और दो रिश्तेदारों को लेकर दौसा से निकला। इसके बाद 30 किलोमीटर दूर जयपुर के कानोता थाना इलाके में आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह डैमेज हो गई। एंबुलेंस में सवार पीड़ित दशरथ ने सड़क पर पड़े-पड़े ही दम तोड़ दिया। उसकी मां मुथरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। दो रिश्तेदार और ड्राइवर रामनरेश घायल हो गए। हादसे के बाद रामनरेश और घायल डिवाइडर पर लेट गए। रामनरेश के पैर में और चेहरे पर चोट आई। रामनरेश ने बताया-आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। एक घंटे से हम यहां पड़े हैं। पुलिस या प्रशासन मदद के लिए नहीं पहुंचा। सुबह 6.30 के करीब सूचना पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
जयपुर शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने शुक्रवार सुबह अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी। लेकिन विरोध बढ़ता देख कुछ ही मिनटों में पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं, नई पोस्ट डालते हुए लिखा कंप्यूटर ऑपरेटर ने प्रस्तावित कार्यकारिणी की कॉपी गलती से सोशल मीडिया पर डाल दी। जयपुर शहर कार्यकारिणी कुछ समय बाद विधिवत घोषित की जाएगी। कार्यकारिणी वाली पोस्ट में यह भी बताया गया था कि किस नेता के कहने पर किसे जगह मिली। इन नामों के आगे सीएम, डिप्टी सीएम का भी जिक्र था। ऐसे 22 पदाधिकारियों के नाम इस लिस्ट में थे। 34 की कार्यकारिणी में 22 सिफारिशी जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने अपनी जो कार्यकारिणी की पोस्ट सोशल मीडिया पर की। उसमें 34 नेताओं को उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कार्यालय मंत्री, प्रवक्ता, आईटी संयोजक, सहसंयोजक सोशल मीडिया संयोजक, सहसंयोजक, प्रकोष्ठ संयोजक और मीडिया सह संयोजक के पद दिए गए थे। 34 नेताओं में से 22 को सिफारिश के आधार पर जगह दी गई थी। केवल 8 लोग ऐसे थे, जिनके आगे लिखा था कि उन्हें कार्य के आधार पर कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। चार लोगों के आगे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं लिखी गई थी। अब देखिए- वो लिस्ट जो डिलीट की गई... सीएम और डिप्टी सीएम को खास तव्वजो शहर भाजपा की कार्यकारिणी में सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को सबसे खास तवज्जो दी गई। उनकी सिफारिश के आधार पर आठ नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इसके अलावा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विधायक बालमुकुंदाचार्य के कहने पर दो-दो नेताओं को कार्यकारिणी में जगह दी गई। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा की सिफारिश की भी जानकारी थी। इसके अलावा विधायक कैलाश वर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, एबीवीपी, प्रत्याशी रहे चंद्र मोहन बटवाड़ा और संघ के कहने से एक-एक नेता को कार्यकारिणी में जगह देने की भी बात थी। लिस्ट के साथ विरोध शुरू शहर भाजपा की गलती से पोस्ट हुई इस कार्यकारिणी के सामने आते ही विरोध शुरू हो गया। लोग सोशल मीडिया पर ही अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। भाजपा नेता अनुराधा माहेश्वरी का नाम लिस्ट में नहीं होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपनी नाराजगी प्रकट कर दी। उनके समर्थकों ने भी तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए। इसके अलावा बताया जाता है कि विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी अपने समर्थकों को जगह नहीं मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की है। इसके बाद आनन-फानन में घोषित कार्यकारिणी की पोस्ट को डिलीट करके कहा गया कि भूलवश जारी हुई।
पानीपत नगर निगम द्वारा शहर के बाजारों को जाम मुक्त करने के लिए नई योजना को जल्द शुरू किया जाने वाला है। जिसको लेकर निगम अधिकारियों सहित मेयर द्वारा रोजाना जीटी रोड फ्लाईओवर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं बाजारों के प्रधानों द्वारा रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले संचालकों के फॉर्म भरकर निगम में जमा करवाने शुरू कर दिए गए है। बता दें कि फ्लाईओवर के नीचे निगम द्वारा ब्लॉक तैयार करवाए गए है। जिसमें प्रत्येक रेहड़ी एवं फड़ी संचालक को एक मेज जितनी जगह काम करने के लिए दी जाएगी, ताकि उनकी रेहड़ी और फड़ी बाजार में न लगे और बाजारों में दुकानदारों समेत आने-जाने वाले ग्राहकों को खुला वातावरण मिल सके। वहीं निगम की योजना से रेहड़ी एवं फड़ी संचालक भी जागरूक होते नजर आ रहे है। बाजारों से जाम होगा खत्मवहीं बाजारों में लगने वाली रेहड़ियों और फड़ियों के कारण रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके कारण बाजारों के दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निगम की योजना से बाजारों से जाम की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। ग्राहकों ने कहा कि बाजारों में आने-जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगनी चाहिए, ताकि पैदल राहगीर को राहत मिल सके। एक से ज्यादा भर रहे फॉर्म वहीं कुछ रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों द्वारा जगह प्राप्त करने के लिए दो-दो बाजार प्रधानों से संपर्क कर फॉर्म भरने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में जब निगम अधिकारियों के पास उनके फॉर्म पहुंचेंगे, तो जांच करने के बाद ही उन्हें जगह मुहैया करवाई जाएगी। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा उन्हें बाजार के हिसाब से ही जगह दी जाएगी। हर एरिया में बनाए 100 ब्लॉक नगर निगम अधिकारियों द्वारा बाजारों के हिसाब से फ्लाईओवर के नीचे हर एरिया में 100 ब्लॉक तैयार करवाए जा रहे है, ताकि एक जगह पर करीब 100 रेहड़ी एवं फड़ी लग सकेगी। वहीं बाकी बचे रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों के लिए भी अन्य जगहों पर इंतजाम के प्रयास किया जा रहे है, ताकि शहर के किसी भी बाजार में रेहड़ी एवं फड़ी दिखाई न दें। लंबे समय से चली आ रही मांग वहीं रेहड़ी संचालकों ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार बाजार के प्रधानों और अधिकारियों से रेहड़ी लगाने के लिए जगह की मांग की जा चुकी थी। क्योंकि बाजारों में भी फड़ी लगाने के लिए दुकानदार को किराया देना पड़ता है, अगर हम उस किराए को शुल्क रूप में निगम को देंगे और निगम हमें जगह देगा, तो बाजारों में समस्या खत्म हो जाएगी और हमारा रोजगार भी चलता रहेगा। निगम शुल्क करेगा निर्धारित वहीं फ्लाईओवर के नीचे रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले संचालकों को निगम की ओर से पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिसकी एवज में निगम द्वारा रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों से शुल्क लिया जाएगा, जिसको अभी निगम की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है। जल्द ही शुल्क निर्धारित किया जाएगा। टेबल जितना एरिया दिया जाएगा इंसार बाजार प्रधान गौरव लिखा ने कहा कि निगम ने बाजारों से अतिक्रमण भी हटाया है और थड़ों को भी तोड़ा गया है, ताकि बाजारों को जाम मुक्त किया जा सके। वहीं रेहड़ी और फड़ी लगवाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे जगह मुहैया करवाई जा रही है। इन्हें एक टेबल जितना एरिया दिया जाने वाला है। उसके लिए भी नियम तैयार किए गए है, नियमों के अनुसार ही हर बाजार में रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले संचालकों को जगह दी जाएगी। किसी का नहीं जाने दिया जाएगा रोजगार-मेयर मामले को लेकर पानीपत नगर निगम मेयर कोमल सैनी ने कहा कि बाजारों से रेहड़ी और फड़ी हटने के बाद शहर की जनता को फर्क स्वयं नजर आएगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। रेहड़ी संचालकों की भी पुराने समय से जगह मुहैया करवाने की मांग रही है। जिस पर सकारात्मक कार्य किया जाएगा, ताकि उनका रोजगार भी बना रहे और लोगों को समस्या से भी निजात मिल सके। शहर को योजना से मिलेगा लाभ-XEN नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत ने कहा कि बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए हमारे द्वारा निरंतर ड्राइव चलाई जा रही है और कुछ बाजारों में थड़ों को भी तोड़ा गया है। वहीं बाजारों में लगने वाली रेहड़ी और फड़ियों के समाधान के लिए उन्हें जगह दी जाएगी, ताकि वो बाजारों में रेहड़ी लगाना बंद कर सके और अपनी निर्धारित जगह पर ही अपनी रेहड़ी लगा सके। निगम की इस योजना से शहर को बेहद लाभ मिलने वाला है, क्योंकि ऐसा करने से बाजार जाम मुक्त हो सकेंगे।
शहडोल से रीवा मार्ग पर बाणसागर डैम पर बना पुल गंभीर स्थिति में है। इस पुल से जब भी कोई भारी वाहन गुजरता है, तो पुल में जोरदार कंपन होता है। यह कंपन इतना अधिक होता है कि राहगीर डर के मारे पुल को पकड़कर खड़े हो जाते हैं। बाणसागर का यह पुल मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ता है। अब इस पुल को लेकर विंध्य क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई है। ब्यौहारी के भाजपा विधायक शरद कोल ने इस पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सोन नदी पर नया पुल बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है। 1986 में हुआ था निर्माण सोन नदी पर बना यह बाणसागर पुल 39 साल पुराना है। इसका निर्माण 1986 में शुरू हुआ और 1989 में इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया। लगभग 4 महीने पहले पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बीच पुल में पाया क्षतिग्रस्त होने से पुल को 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। मरम्मत के बाद पुल को दोबारा शुरू किया गया। ओवर लोड वाहनों से पुल क्षतिग्रस्त पुल की खराब स्थिति का मुख्य कारण सोन नदी से निकाली जा रही रेत है। इस रेत को शहडोल-रीवा मार्ग के सहारे उत्तर प्रदेश भेजा जाता है। रेत से लदे वाहन अत्यधिक ओवरलोड होते हैं, जिससे पुल उस भार को सहन नहीं कर पा रहा है। इसी कारण बाणसागर पुल दिन-प्रतिदिन क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। वीडियो में कंपन दिखा विधायक की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जब मीडिया टीम बाणसागर पुल पर स्थिति जांचने पहुंची, तो वहां का दृश्य चिंताजनक था। भारी वाहन गुजरने के बाद पुल पर तेज कंपन महसूस किया जा सकता था।
करनाल में कर्ण लेक पूल के पास पश्चिमी यमुना नहर से गुरुवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिला। राहगीरों ने नहर में शव बहते देखा और तुरंत गोताखोर टीम को सूचना दी। शव पूल के नीचे फंसा हुआ था, जिसे रस्से की मदद से बाहर निकाला गया। शव को करनाल मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक की फोटो सभी थानों में भेजी है ताकि पहचान हो सके। गुरुवार देर शाम करीब छह बजे एक राहगीर जब कर्ण लेक पूल के पास से गुजरा तो उसने नहर में शव बहते देखा। उसने तुरंत गोताखोर प्रगट सिंह को कॉल कर जानकारी दी। गोताखोर ने मौके पर पहुंचकर देखा कि शव पूल के नीचे फंसा हुआ था। रस्से की मदद से पहले शव को किनारे लाया गया, फिर बाहर निकाला गया। चार से पांच दिन पुराना लग रहा शव गोताखोर प्रगट सिंह के अनुसार मृतक की उम्र करीब 28 से 30 साल होगी। उसने हाफ बाजू की धारीदार शर्ट पहनी थी। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चार से पांच दिन पुराना है और इंद्री-यमुनानगर की तरफ से बहकर आया है। लंबे समय तक पानी में रहने के कारण शव की हालत खराब हो चुकी थी। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को करनाल मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है। मृतक की फोटो सभी थानों में भेज दी गई है ताकि कोई परिजन उसे पहचान सके। 72 घंटे तक कोई पहचान न होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।
धार के ग्रामीण इलाकों में कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में हर महीने औसतन 200 से 300 से लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय पर कुत्तों की नसबंदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कई इलाकों में मरीजों को रैबीज के इंजेक्शन के लिए घंटों भटकना पड़ रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने इन हालातों को देखते हुए राहत देने वाला कदम उठाया है। हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई गई वैक्सीनजिला अस्पताल में फिलहाल 500 डोज रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 200-200 डोज दी गई हैं। सिविल अस्पतालों में 200 डोज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 100 डोज रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। इससे मरीजों को अब इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावितदरअसल जिला अस्पताल के आंकड़ों की बात करें तो हर दिन 10 से 15 लोग कुत्ते के काटने की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कई मामलों में लोग समय पर इंजेक्शन नहीं लगवा पाते, जिससे संक्रमण और खतरा दोनों बढ़ जाते हैं। शहर में तो लोग किसी तरह अस्पताल पहुंचकर इलाज करवा लेते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। कई बार रैबीज इंजेक्शन की कमी के कारण मरीजों को दूसरे ब्लॉक या जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है, जिससे इलाज में देरी हो जाती है। 'स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है वैक्सीन का स्टॉक'स्वास्थ्य विभाग ने अब पूरे जिले में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ आरके शिंदे ने बताया कि सभी प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन स्टॉक किया गया है। विभाग का दावा है कि अब किसी को इंजेक्शन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रैबीज उपलब्ध करवा दिए गए हैं, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए।
रामपुरा गांव में सांड का आतंक:दो दिन में कई ग्रामीण घायल, दो गायों की मौत
जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में एक आवारा सांड का आतंक लोगों के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है। पिछले दो दिनों में इस आक्रामक सांड ने कई ग्रामीणों पर हमला किया है, जिसमें दो गायों की मौत हो गई, एक घोड़ी घायल हो गई और एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उनमें भारी गुस्सा है। स्कूल के पास हुआ हमला, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा सांड के हमले की घटनाओं ने ग्रामीणों को सबसे ज्यादा चिंतित कर दिया है क्योंकि यह हमले गांव के सरकारी स्कूल के पास हुए हैं। रोजाना 100 से अधिक बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं। सांड की आक्रामकता को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत डरे हुए हैं। महिला गंभीर रूप से घायल, जयपुर रेफर बीते दिनों, 40 वर्षीय मेना कंवर अपने पोते-पोती को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तभी अचानक पीछे से आए सांड ने उन पर हमला कर दिया।इस हमले में वह बेहोश हो गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।इसी तरह, गांव के एक मजदूर धर्मपाल भी सांड के हमले का शिकार हुए। वे मजदूरी करके घर लौट रहे थे जब सांड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके पैर में चोट आई है। ग्रामीणों ने खुद सांड को बांधा, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल इस सांड ने केवल इंसानों पर ही नहीं, बल्कि पशुओं पर भी हमला किया है। ग्रामीणों के अनुसार, दो दिनों में इस सांड ने दो गायों को मार डाला है और एक घोड़ी को भी बुरी तरह घायल कर दिया है। इस कारण पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीण गांव के चौक में इकट्ठा हुए और इस आतंक के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को काबू करके गांव के एक पेड़ से बांध दिया, लेकिन उनका कहना है कि प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। गांव के सरपंच धर्मपाल ने बताया, सांड को पकड़ने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। हम बार-बार अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस लापरवाही से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर कस्बे में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रात में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व वृताधिकारी संजीव चौहान और थानाधिकारी सीर कौर ने किया। पुलिस के जवानों ने पूरे शहर में पैदल मार्च करते हुए मुख्य बाजार, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। पुलिस वाहन भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे। इस दौरान अधिकारी खुद आमजन के बीच पैदल चलते नजर आए। सीओ संजीव चौहान ने बताया कि इस तरह के फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में डर पैदा करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। थानाधिकारी सीर कौर ने जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि हर सभ्य नागरिक का कर्तव्य है कि वह समाज के हित में सतर्क रहे। इस फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय व्यापारियों, शहरवासियों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली। आमजन में पुलिस की उपस्थिति से सुरक्षा का वातावरण मजबूत हुआ और जनता में विश्वास बढ़ा। फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी सक्रिय भूमिका में नजर आईं।
अलवर के MIA थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवर यूपी के बिलासपुर के प्रवेश गंगवाल (30) की करंट से मौत हो गई। जो शुक्रवार रात को MIA में ट्रक खाली करने आया था। रात करीब 8 बजे ट्रक बैक करते समय ट्रांसफॉर्मर में भिड़ गया। जिससे तेज धमाका हुआ। ड्राइवर ने ट्रक से नीचे उतरकर देखा तो जमीन में करंट आ रहा था। वहीं पर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बाद में ट्रक में भी आग लग गई थी। जिसे दमकल बुलाकर बुझाया गया था। उद्योग नगर थाना हेड कॉन्स्टेबल रण सिंह ने बताया कि हादसा ईएसआईसी अस्पताल के सामने वाले रोड पर हुआ है। जहां कंटेनर को बैक करते समय उसका पिछला हिस्सा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। ट्रक में करंट फैलते ही उसमें आग लग गई। इसी दौरान चालक प्रवेश ट्रक से उतरकर देखने लगा कि लाइन किससे टकराई है। तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। विद्युत विभाग को सूचना देकर कनेक्शन कटवाया गया और ट्रक में लगी आग बुझाई गई। इसके बाद प्रवेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रवेश गंगवाल किराए के कंटेनर में माल लेकर अलवर आया था और सामान डिलीवरी के बाद वापस जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के अलवर आने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
बरेली में आज से जमीन खरीदना महंगा हो गया है। 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू हो गए हैं, और जमीनों की कीमतें 20% तक बढ़ गई हैं। सिविल लाइंस, किला, रामपुर गार्डन जैसे पॉश इलाकों में 10 से 14 लाख रुपए तक के रेट बढ़े हैं। ब्रम्हपुरा, शिव शक्ति स्टेट और सिटी हार्ट कॉलोनी में भी 5 से 7 लाख रुपए का फर्क आया है। रजिस्ट्री ऑफिसों में बीते दो दिन से भारी भीड़ लगी रही। नए रेट लागू होने के बाद अब सरकार को तगड़ा राजस्व मिलेगा, लेकिन आम आदमी की जेब और ज्यादा ढीली होगी। लोगों को पहले से था अंदेशा, इसलिए बैनामों की आई बाढ़ AIG स्टाम्प तेज सिंह ने बताया कि 1 अगस्त से सभी रजिस्ट्रियों में बैनामे नई दरों के हिसाब से हो रहे हैं। लोगों को पहले से जानकारी थी कि रेट बढ़ने वाले हैं, इसलिए बीते एक हफ्ते से रजिस्ट्री ऑफिसों में रौनक बनी रही। खासकर 30 और 31 जुलाई को रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ कुछ ज्यादा ही रही। तेज सिंह के मुताबिक इस बार औसतन 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है, जो काफी अहम मानी जा रही है। अब जमीन खरीदना होगा महंगा, जेब पर पड़ेगा सीधा असरनए रेट लागू होने से शहर के अलग-अलग इलाकों में जमीन की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कहीं 10 लाख तो कहीं 14 लाख रुपए तक दाम बढ़ गए हैं। सिविल लाइंस, किला, रामपुर गार्डन, पीलीभीत बाईपास और नवादा जैसे इलाकों में नए रेट्स से आम आदमी की पहुंच और मुश्किल हो गई है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा बढ़े रेट, जानिए कहां कितना असर पड़ा बाईपास और हाईवे से सटे गांवों की जमीनें भी हुईं महंगी पॉश इलाकों में एकदम से बढ़े दाम इन कॉलोनियों में भी तेजी से उछले दाम जानिए नया सर्किल रेट कितना बदला
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस के सभी 7 आरोपियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने 31 जुलाई को बरी कर दिया। मामले की जांच महाराष्ट्र की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने की थी। अब महाराष्ट्र ATS के पूर्व इंस्पेक्टर महबूब मुजावर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा- मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। भगवा आतंकवाद स्थापित करने के लिए भागवत की गिरफ्तारी का दबाव बनाया गया था। मेरे पास इस दावे के दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कोई भगवा आतंकवाद नहीं था। सब कुछ फर्जी था। मैं किसे के पीछे नहीं गया, क्योंकि मुझे वास्तविकता पता थी। मोहन भागवत जैसे व्यक्ति को पकड़ना मेरी क्षमता से बाहर था। अब इस मामले में सातों आरोपियों को बरी किया गया है। इससे ATS के फर्जी कामों का पर्दाफाश हो गया। मुजावर ने कहा- इस फैसले ने एक फर्जी अधिकारी की फर्जी जांच को उजागर कर दिया है। मैं यह नहीं कह सकता कि ATS ने तब क्या जांच की और क्यों, लेकिन मुझे राम कलसांगरा, संदीप डांगे, दिलीप पाटीदार और RSS प्रमुख मोहन भागवत जैसी हस्तियों के बारे में कुछ गोपनीय आदेश दिए गए थे। ये सभी आदेश ऐसे नहीं थे कि कोई उनका पालन कर सके। 31 जुलाई- मालेगांव ब्लास्ट केस के सभी 7 आरोपी बरी 31 जुलाई को 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA स्पेशल कोर्ट ने पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा समेत सातों आरोपियों लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी को बरी किया। दअरसल, महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को धमाका हुआ था। इसमें 6 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोग घायल हुए थे। करीब 17 साल बाद आए फैसले में जज एके लाहोटी ने कहा- जांच एजेंसी आरोप साबित नहीं कर पाई है, ऐसे में आरोपियों को संदेह का लाभ मिलना चाहिए। जज लाहोटी ने कहा कि धमाका हुआ था, लेकिन यह साबित नहीं हुआ कि बम मोटरसाइकिल में रखा था। यह भी साबित नहीं हुआ कि मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा के नाम थी। यह भी साबित नहीं हो सका कि लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित ने बम बनाया। इस केस का फैसला 8 मई 2025 को वाला था, लेकिन फिर कोर्ट ने इसे 31 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के फैसले पर पीड़ितों के वकील शाहिद नवीन अंसारी ने कहा- हम NIA कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। इस मामले में जांच एजेंसियां और सरकार फेल हुई है। मालेगांव ब्लास्ट केस की शुरुआती जांच महाराष्ट्र ATS ने की थी। 2011 में केस NIA को सौंप दिया गया था। NIA ने 2016 में चार्जशीट दाखिल की थी। केस में 3 जांच एजेंसियां और 4 जज बदल चुके हैं।
सीकर में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में गुरुवार रात एक बदमाश लोहे कर रॉड लेकर घुसा। आश्रम के कमरों में सामान नहीं मिलने पर गाड़ी में रखा सामान ले गया। आज सुबह आश्रम में रहने वाले स्टाफ और पूर्व सांसद को चोरी का पता चला। आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें नकाबपोश बदमाश आता दिखाई दिया है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात गुरुवार रात करीब 2:58 की है। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का आश्रम सीकर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर दिल्ली जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है। यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद चोर रात के समय अंदर घुसा। वारदात के दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती अपने कमरे में सो रहे थे। CCTV में दिखा चोर आश्रम के सामने खेल मैदान के ताले तोड़े दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया का कहना है- मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए है। बदमाश मुंह पर कपड़ा लगाकर और हाथ में लोहे की रॉड लेकर मुख्य दरवाजे के पास से आश्रम में घुसा था। उसने आश्रम में बने तीन कमरों में जाकर सामान चेक किया लेकिन कुछ भी मिला। इसके बाद यज्ञशाला की तरफ गया। चार ने वहां खड़ी एक बाइक को भी स्टार्ट करने की कोशिश की थी। इसके बाद पूर्व सांसद की गाड़ी में रखा सामान चुरा लिया। चोर आश्रम के सामने बने खेल मैदान में भी गया। मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसा और चुराया सामान फेंककर भाग गया।
कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। टाइल्स से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक के सड़क पर पलटने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और कई लोग जाम में फंस गए। कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास हुआ हादसा ट्रक राजस्थान से टाइल्स लोड करके बिहार शरीफ जा रहा था। कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के कारण ट्रक में लदे सभी टाइल्स सड़क पर बिखर गए। ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा कोडरमा घाटी की सड़कें अत्यधिक घुमावदार हैं, जिसके कारण यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। इस हादसे में भी माना जा रहा है कि घुमावदार सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा है।
लोकसभा का गुरुवार को 10वां दिन है। मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने मालेगांव मामले पर कहा- भगवा और सनातन आतंकवादी नहीं हो सकते। इनका आतंकवाद से न पहले कोई संबंध था, न अब है और न हो सकता है। ये दोनों पवित्र शब्द हैं। आतंकवाद बहुत ही नापाक शब्द है। विपक्ष की शुरू से ही रणनीति रही है कि वे एक झूठा नरेटिव गढ़ें और उसे स्थापित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें, लेकिन अब न्याय हो गया। वहीं, डिंपल यादव ने बिहार के SIR मुद्दे पर कहा- बिहार में 60 लाख मतदाताओं को हटा दिया गया है। अमेरिका के टैरिफ पर उन्होंने कहा कि इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- ये सिर्फ 25% नहीं है, 25% टैरिफ है और 100% जुर्माना भी। हम कहां खड़े हैं, हमारा कोई नहीं बचा, हम किसी के नहीं। चीन पाकिस्तान के साथ है, अमेरिका पाकिस्तान के साथ है। अब रूस भी वहां जा रहा है, तो हम कहां खड़े हैं, हमारी विदेश नीति कहां है? राहुल गांधी 2014 से जो बातें कह रहे हैं, वह सच होती दिख रही हैं। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी भारत की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है। यहां दिल्ली में तो चमक दिखती है, लेकिन आप यहां से देहात में जाइए और वहां की अर्थव्यवस्था की हालत देखिए। मऊ से सपा सांसद राजीव राय ने विदेश नीति पर सवाल उठाया। कहा कि अब तक की सबसे कमजोर विदेश नीति है। आप कभी रूस के साथ जा रहे हैं, कभी अमेरिका के साथ जा रहे हैं। कभी यूक्रेन के साथ जा रहे हैं। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि आप अपने सलाहकारों को खुद से दूर कीजिए, जो देश का नाम डुबो रहे हैं। गुरुवार को सदन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मामले पर विपक्ष ने हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने कहा- यह गलत व्यवहार है। आपको संसदीय नियमों का पालन करना चाहिए। अगर हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है, तो प्रश्नों को उठाना होगा। संसद के बाहर और अंदर यूपी के सांसदों ने क्या कहा, जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हाकमाबाद में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 परिवाद आए। ग्रामीणों ने चौपाल में विभिन्न समस्याएं रखीं। इनमें ढीली विद्युत तारों की मरम्मत, ढाणी में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों को हटाने, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनवाने और गांव में सड़क मरम्मत शामिल थी। इसके अलावा सिंचाई पानी की उपलब्धता, रास्ता प्रकरण में कार्रवाई, वाटर वर्क्स डिग्गी की सफाई, एएनएम को मुख्यालय पर रहने और आयुर्वेद भवन निर्माण से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को राहत दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके बाद डॉ. मंजू ने नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने नशा मुक्त अभियान के हेल्पलाइन नंबर 9351504313 पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन नशे के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं। जिला कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान में भी सभी से बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। विवेक कथूरिया ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। बाद में जिला कलेक्टर ने नर्सरी का भी अवलोकन किया। रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, एसडीएम सादुलशहर रवि कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं विभाग ऋषभ जैन, वीआई परिहार, डॉ. हितेंद्र सिंह, विजय शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, वीरेंद्रपाल सिंह, सरपंच, बीडीओ, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के सोशल मीडिया (X) पर डाली गई पोस्ट को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने जेल महानिदेशक आलोक राय से इस पूरे मामले को लेकर जांच कराई है। जांच के बाद 7 फैक्ट्स भी जेल विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि धमकी भरी कॉल जींद जेल से नहीं की गई है। दरअसल, वीरवार को सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सीधे-सीधे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसको लेकर टारगेट किया था। यहां पढ़िए सुरजेवाला ने क्या की थी पोस्ट... कांग्रेस राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा था कि नायब सैनी सरकार अब 'इज ऑफ़ डूइंग क्राइम' में देश में नंबर 1 पर है। सीएम सैनी साहब के ‘जंगलराज’ का रिकॉर्डेड सबूत सामने आया है। जेल में बंद हत्या के आरोपी ने वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित विनोद बंसल ने आरोपी प्रदीप गट्टा के टेलीफोन कॉल को रिकॉर्ड किया है।पीड़ित विनोद बंसल के भाई की हत्या की जिम्मेदारी भी आरोपी प्रदीप गट्टी ने ली है। सुरजेवाला ने लिखा, सैनी साहब, क्या अब हरियाणा के जेल से आपके ‘जंगलराज’ का संचालन होगा? हरियाणा में अपराध बेलगाम हो गया है।अव्यवस्था,अराजकता, गुंडागर्दी,और धमकियां को प्रदेश बन गया है। अपराधियों के तांडव पर मुख्यमंत्री की चुप्पी उनके द्वारा माफिया, गुंडों व बदमाशों को दिए जा रहे परोक्ष संरक्षण का प्रमाण है। क्या वो कार्रवाई का साहस दिखाएंगे? डीजी जेल की जांच में ये बिंदु आए सामने... 1. 30 जुलाई 2025 को, एडवोकेट विनोद बंसल को उनके मोबाइल नंबर 9255264699 पर एक अन्य मोबाइल नंबर 9729559723 से वॉयस कॉल द्वारा धमकी मिली। 2. यह नंबर प्रदीप के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो पीड़ित श्याम सुंदर की हत्या के संबंध में थाना सिटी जींद की एफआईआर संख्या 592/21 के संबंध में जींद जेल में न्यायिक हिरासत में है। 3. पूछताछ में यह भी पता चला कि इसी नंबर का इस्तेमाल परवीन (उपरोक्त आरोपी प्रदीप उर्फ गट्टा का भाई) कर रहा है, जो फार्म कॉलोनी हिसार में रहता है। 4. CIA-1 प्रभारी एसआई मनीष को प्रदीप से पूछताछ के लिए जींद जेल भेजा गया और उन्हें बातचीत (धमकी भरी कॉल) की रिकॉर्डिंग सुनाई गई, प्रदीप ने पुष्टि की कि आवाज परवीन यानी प्रदीप की है। उसके भाई का। 5. परवीन शराबी है और आगे की जाँच में पता चला कि 29 जुलाई को उसके पिता की बरसी थी और वह बहुत ज़्यादा नशे में था। 6. इस संबंध में थाना सिविल लाइंस, जींद में पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। 7. सीआईए जींद की टीम एसटीएफ हिसार की मदद ले रही है और उक्त आरोपी परवीन को पकड़ने के करीब है। ये भी बात सामने आई है कि कॉल जींद जेल से नहीं की गई है।
राजधानी रायपुर में कुछ बदमाश लड़कों ने इंजीनियर के ऊपर जिंदा सांप फेंक दिया। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तब लड़कों ने इंजीनियर की बेल्ट और लात घुसों से पिटाई कर दी। घटना गुरुवार (31 जुलाई ) की है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रात 8 बजे अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। रिंग रोड टेकारी मोड़ के पास रास्ते से एक सांप गुजर रहा था। वहां मौजूद युवकों ने सांप को उठाकर कुलदीप के ऊपर फेंक दिया। मना करने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई जिसके बाद बदमाशों ने उसे खूब मारा। प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है पीड़ित कुलदीप यदु ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। तभी वहां मौजूद युवकों ने सड़क किनारे से सांप को उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे वह डर गया। मना करने पर की पिटाई कुलदीप ने लड़कों को ऐसा करने से मना किया। जिससे बहस बाजी हो गई। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद बाइक में तीन युवक सवार होकर आ गए। उन्होंने कुलदीप को लात मुक्का और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में कुलदीप के गले में चोटें आई है। उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हरियाणा के हिसार में 5 घंटे हुई 75 एमएम बारिश से शहर के डूबने की नौबत आ गई। जहां प्रशासन इसको लेकर पहले से अलर्ट नहीं नजर आया वहीं जनप्रतिनिधि इस मुश्किल समय में शहर में ही नहीं थे। हिसार में जलभराव के लिए मंत्री, विधायक, मेयर, डीसी और नगर निगम कमिश्नर जिम्मेदार हैं। मंत्री, मेयर और विधायक जिन पर अधिकारियों से काम करवाने की जिम्मेदारी थी और तुरंत एक्शन लेने या फिल्ड में उतरकर लोगों को संभालने की जिम्मेदारी थी वह शहर में ही नहीं थे। हिसार में नगर निगम और पब्लिक हेल्थ के 66 KM लंबे नाले हैं इन पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च किए मगर बारिश के बाद जलभराव ने प्रशासन के इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में करीब ढाई करोड़ के टेंडर नालों की सफाई के लिए लगाए थे। इन नालों को कितना साफ किया कितना नहीं इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग तक नहीं हुई। यह दोनों ही विभाग मंत्री रणबीर गंगवा के पास हैं। मंत्री ने भी अधिकारियों के भरोसे काम छोड़ दिया। समय-समय पर इसको लेकर बैठक या मॉनिटरिंग नहीं की। नतीजा यह हुआ कि उनका ही शहर 5 घंटे की बारिश नहीं झेल पाया। बारिश के कारण विधायक तक के आवास के आगे पानी जमा हो गया जो पूरे सिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी है। जलभराव के लिए जिम्मेदार 2 विभागों ने क्या काम किया नगर निगम : नगर निगम के पास शहर में 32 किमी नाले की सफाई का जिम्मा था। निगम ने इसके लिए 2 करोड़ का टेंडर किया था। इसमें 14 मेन रोड से सिविल अस्पताल रोड, जिंदल पार्क रोड, डीसीएम मिल रोड, डाबड़ा चौक, अर्बन एस्टेट टू, जिंदल चौक आईटीआई, आजाद नगर एरिया, गोविंद पैलेस के आसपास और कैमरी रोड का जिम्मा था। पब्लिक हेल्थ : इनके पास शहर के 34 किमी के नाले की सफाई का जिम्मा था। 40 लाख रुपए इन्होंने सफाई पर खर्च किए। इनके पास सचिवालय से लुदास रोड, पंजाबी धर्मशाला से ऋषि नगर ड्रेनेज, ऑटो मार्केट व बरवाला चुंगी तक का एरिया इनके पास था। हिसार में पहली बार बारिश में भैंसें तैरती दिखी थींहिसार में 2 दिन से हो रही बरसात में जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक, सबके दावे खोखले साबित हुए थे। दिल्ली रोड से लेकर मिल गेट रोड तक पूरा एरिया डूब गया था। हिसार सिविल अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया। सबसे बुरा हाल जिंदल चौक से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया और पीएलए मार्केट से कैंप चौक तक रहा था। हिसार में मिल गेट रोड पर कप्तान स्कूल के सामने इतना पानी भर गया कि यहां भैंसें भी तैरती नजर आईं थी। ऑटो मार्केट रोड पर बच्चे पानी में तैरते नजर आए। यहां लोगों ने विरोध जताते हुए पानी में किश्ती चलाकर मेयर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ी। हिसार की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में तीन-तीन फीट पानी खड़ा हो गया। जलभराव से लोग खूब परेशान हुए। कई जगह दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए। जलभराव के लिए मेयर-कमिश्नर ने भगवान को जिम्मेदार ठहराया1. प्रवीण पोपली, मेयर : एक दम ज्यादा बारिश आने से तो जलभराव होता है। अचानक इतनी बारिश एक साथ आई जिसके कारण जलभराव की नौबत आई। मैं शहर से बाहर था शाम को आकर मैंने रिपोर्ट ली है। हमनें 3 से 4 घंटे में शहर का सारा पानी निकाल दिया। पहले इससे ज्यादा समय लगता था। यह हमारी कामयाबी है। 2. नीरज, निगम कमिश्नर : बारिश अधिक होने से जलभराव हुआ। यह कहीं भी हो सकता है। हमारी टीमें तुरंत अलर्ट हो गई। मैंने खुद सभी डिस्पोजल जाकर चेक किए। प्रेम नगर को छोड़कर सभी डिस्पोजल पर मोटरें वर्किंग कर रही थी। हमने 3 घंटे में ही शहर से पानी निकाल दिया। पहले जब मैं यही एडीसी था तो मैंने देखा है पूरा दिन लग जाता था। 5 PHOTOS में देखिए कैसे हिसार पानी में डूब गया था...
क्रिकेटर रिंकू सिंह से चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर पद छीन लिया है। वह मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े थे। आयोग ने उनसे जुड़ी सभी प्रचार सामग्री को हटाने का आदेश दिया है। इस बारे में जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है। रिंकू की जौनपुर की मछली शहर से सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हुई थी। इसे कारण बताते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने कहा- रिंकू की सपा सांसद के साथ सगाई से राजनीतिक निहितार्थ हो सकते हैं। अब उनका जुड़ाव किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ माना जा सकता है, जिससे रिंकू के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता प्रचार पक्षपातपूर्ण हो सकता है। इसलिए सभी सामग्री जैसे- पोस्टर, बैनर, वीडियो और डिजिटल विज्ञापन से रिंकू सिंह की तस्वीरें और नाम हटाए जाएं। दरअसल, 8 जून को प्रिया और रिंकू की लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में सगाई हुई थी। इसमें सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, जया बच्चन सहित 20 सांसद पहुंचे थे। आयोग के फैसले के बाद फैंस में नाराजगी चुनाव आयोग का कहना है कि उसकी हर सार्वजनिक अभियान में निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। रिंकू सिंह एक सम्मानित क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी सगाई अब एक सक्रिय राजनीतिज्ञ से हो चुकी है। ऐसे में उनके व्यक्तिगत संबंध सार्वजनिक अभियान की निष्पक्षता पर सवाल उठा सकते हैं। इस फैसले से रिंकू सिंह के फैंस को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे जरूरत से ज्यादा सतर्कता बताया, वहीं कुछ का कहना है कि रिंकू की लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्हें हटाना भी सही कदम नहीं लगता। आयोग पहले भी कर चुका है बदलाव यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग ने किसी सार्वजनिक व्यक्ति को अभियान से हटाया हो। इससे पहले भी ऐसे मामलों में, जहां किसी व्यक्ति का राजनीतिक जुड़ाव संभावित रूप से अभियान की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता था। उस पर चुनाव आयोग ने कड़े निर्णय लिए हैं। रिंकू और प्रिया की ओर से कोई बयान नहीं आया इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सियासी गलियारों में इस फैसले की चर्चा तेज है, और इसे आगामी चुनावों से पहले आयोग की सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है। ---------------- संबंधित खबर भी पढ़िए... क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया की सगाई हुई:रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद रहीं क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में हुई। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफककर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें...पूरी खबर पढ़ें
यमुनानगर में युवक ने पत्नी की चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रात को खाने की थाली लेकर कमरे में गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद जब परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटका पाया। युवक की पहचान 25 वर्षीय विकास कश्यप निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल-112 मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया। वहीं पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है। तीन सप्ताह पहले ही मनाया था बेटे का पहला जन्मदिन मृतक विकास के चचेरे भाई लक्की ने बताया कि विकास एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। जिससे उसका एक साल का बेटा है। अभी तीन सप्ताह पहले 11 जुलाई को अपने अपने बेटे के एक साल के होने की खुशी में धूमधाम से उसका जन्मदिन भी मनाया था। बीती रात करीब साढे 10 बजे वह खाने की थाली लेकर छत पर बने अपने कमरे में चला गया था। परिवार के सभी लोग नीचे ही थे। जब रात को विकास के पिता श्रीचंद कश्यप ने ऊपर जाकर देखा तो विकास को लोहे के गाडर में पत्नी की चुन्नी से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया। कोई सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने आते ही विकास को नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। लक्की ने बताया कि कमरे से काेई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। विकास काफी हसमुख था और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। परिवार में भी सब कुछ ठीक चल रहा है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह सोचकर सभी परिजन हैरान हैं।
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के सेवन गांव में चोरी की दो घटनाएं सामने आईं। दोनों वारदातें रात के समय हुईं, जिसमें जेवरात और नकदी समेत घरेलू सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दोनों मामलों में साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना: परिवार सो रहा था, कमरा बंद कर चोर ले गया जेवरात पहली शिकायत प्रीतम अहिरवार (पिता: जयसिंह अहिरवार) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे भोजन के बाद पूरा परिवार सो गया था। उनकी मां सागर गई हुई थीं। जब रात करीब 3 बजे प्रीतम बाथरूम के लिए उठा, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने ताला खिसकाकर खोला तो मां के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में सामान फैला पड़ा था। एक बड़ी पेटी गायब थी, जिसे बाद में बारिश में खेत में पड़ा पाया गया। पेटी में रखे 65 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी चांदी के गजरे, चांदी की बटाने, एक जोड़ी चूड़ियां गायब थीं। दूसरी घटना: बेटे के कमरे से जेवर और नकदी चोरी दूसरे मामले में फरियादी रमेश यादव ने बताया कि रात करीब 11 बजे खाने के बाद सभी सो गए थे। करीब 3 बजे उनका बेटा मुकेश आया और बताया कि कमरे की धारकली वैसी नहीं लगी जैसे बाहर से बंद होती है। आस-पड़ोस वालों के साथ मकान की जांच की गई तो बेटे के कमरे में चोरी की पुष्टि हुई। कमरे से एक चूड़ी सेट (चार आना), चांदी की करधोनी, दो जोड़ी पायल, 12 गुरिया की सोने की दो माला-लॉकेट, मंगलसूत्र और 35 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे। पुलिस ने एफएसएल टीम से साक्ष्य जुटाए, आरोपियों की तलाश जारी दोनों शिकायतों पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। FSL टीम को बुलाकर वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस अभी आरोपियों की पहचान और धरपकड़ करने में लगी हुई है।
स्कूल बस पलटने से 2 बच्चे घायल:जिला अस्पताल में कराया भर्ती, क्लच चिपकने से बिगड़ा संतुलन
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया सब सेंटर के पास एक निजी स्कूल की बस खेतों में पलट गई। हादसे में बस में सवार 7 बच्चों में से 2 घायल हो गए। घायल बच्चों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ड्राइवर समेत अन्य 5 बच्चों को मामूली चोटें आई है। यह हादसा बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनवा स्थित पायोनियर स्कूल की बस का है। स्कूल बस चार दिन बाद शुक्रवार को बच्चों को लेने के लिए संचिया गांव गई थी। बस में कुल 7 बच्चे सवार थे। बच्चों को लेकर जब बस संचिया स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, तभी बेकाबू होकर खेतों की तरफ झुक गई और पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लाया गया और इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। मामूली चोट वाले 5 बच्चों को उनके परिजन घर ले गए। ड्राइवर नारायण को भी मामूली चोट आई है। उसने बताया कि बस के क्लच चिपक जाने से बस का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई। कनबा चौकी इंचार्ज शिशुपाल सिंह ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है और बस के कागज और ड्राइवर के लाइसेंस की जांच कर रही है।
सीधी जिले के सिहावल तहसील के सोनबरसा में शांति आदर्श स्कूल की बस शुक्रवार सुबह एक बड़े हादसे से बच गई। बच्चों को स्कूल ले जाते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में धंस गई। घटना के समय बस में कक्षा 1 से 8वीं तक के 22 छात्र सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बस का पहिया नाली में उतरा, बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सौभाग्य से बस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में दो बच्चों के हाथ-पैर में चोटें आईं। एक बच्चे के माथे पर चोट लगी है। बच्चों का कहना है कि ड्राइवर अंकल लापरवाही से और तेज गति से वाहन चला रहा था। सिहावल तहसीलदार परम सुख बंसल ने बताया कि सोनबरसा बाजार की सड़क बहुत संकरी है। दोनों ओर दुकानें हैं और किनारे गहरी नाली है। बस ड्राइवर ने साइड से निकालने की कोशिश की, तभी बस का पहिया नाली में फंस गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। जांच में अगर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। न तो प्राचार्य का नाम बताया गया और न ही कोई बयान दिया गया।
गुमला-लोहरदगा रोड स्थित चंदाली के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में पांच लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। सेन्हा गांव पूजा करने जा रहे थे सभी स्कॉर्पियो में सवार युवक लोहरदगा जिले के सेन्हा गांव पूजा करने जा रहे थे। दरसअल, सेन्हा गांव में जमीन से शिवलिंग निकलने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एक रिम्स रेफर, चार सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों में गुमला के खोरा निवासी प्रकाश साहू, उदय साहू, हरिशंकर साहू, राजन गोप और लांजी निवासी आकाश साहू शामिल हैं। आकाश साहू वाहन चला रहा था। वह वाहन का मालिक भी है। घायल उदय साहू के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है। अन्य चार घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में सभी युवक वाहन में फंस गए थे दुर्घटना का कारण तीखा मोड़ और गाड़ी की अधिक रफ्तार मानी जा रही है। वाहन तेज गति से जा रहा था, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में सभी युवक वाहन में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। ------------------------------- ये भी खबर पढ़िए कोडरमा घाटी में टाइल्स लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत:हादसे के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर लगा लंबा जाम, बिहार शरीफ जाते वक्त हुआ हादसा कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। टाइल्स से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक के सड़क पर पलटने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और कई लोग जाम में फंस गए। पढ़िए पूरी खबर...
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। सतना के एक युवक द्वारा की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठ रही है। धमकी भरी पोस्ट से मचा बवाल जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज की हत्या की धमकी दी गई। पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रीवा के लोगों ने भी इस पोस्ट पर जमकर विरोध जताया। शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने इसका विराेध जताया। उन्होंने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा, संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं। वर्तमान समय में वे सत्य, आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए लालायित रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। विवेक पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बालाघाट में गर्रा पंचायत सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन पर हमला करने घर में घुसे लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र बंद रहा। औद्योगिक क्षेत्र में जहां सुबह से चाय-नाश्ते और दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए चहल-पहल रहती है, वहां शुक्रवार को सन्नाटा पसरा था। पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण सरपंच पर हमला करने की नीयत से घुसे लोगों पर कार्रवाई और अतिक्रमण में बने भवन और शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं। ये है पूरा मामला 29 जुलाई की रात आधा दर्जन से ज्यादा हमलावर पंचायत सरपंच वैभव सिंह बिसेन के घर हमला करने की इरादे से घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों पर बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। सजायाफ्ता लोग शांत अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं सरपंच वैभव सिंह बिसेन इन पर संगठित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सजायाफ्ता लोग शांतप्रिय बालाघाट जिले में संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। जिले में लगातार तीन दिनों से यह मामला सुर्खियों में है। महिलाओं ने कराया बदं शुक्रवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने अतिक्रमित भूमि पर बने भवन और शराब दुकान को हटाने के साथ ही सरपंच पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत क्षेत्र को बंद कराया है। गर्रा पंचायत के पूरे क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे पड़ाव थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाडरवली पुलिया के पास एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। तलाशी में उसके कब्जे से 10 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्कर की पहचान 19 वर्षीय देवराज बैश के रूप में हुई है। वह बिहार के सरन जिले के गांव भरवलिया जैतपुर का रहने वाला है। देवराज एक पिट्ठू बैग में गांजा लेकर जा रहा था। दिल्ली में डिलीवरी करने वाला था पुलिस के अनुसार, तस्कर यह गांजा छत्तीसगढ़ से लाया था और ट्रेन के जरिए दिल्ली में डिलीवरी करने जा रहा था। ट्रेन में पुलिस को चेकिंग करते देख वह ट्रेन से उतरकर पटरी-पटरी होते हुए गाडरवली पुलिया के पास पहुंचा था। वहीं, पड़ाव पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बरामद किए गए गांजे की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारियां मिल सकती हैं।