डिजिटल समाचार स्रोत

बालाघाट कलेक्टर ने किया वारासिवनी रैन-बसेरा का निरीक्षण:शराबियों को न ठहराने, भवन मरम्मत और सुधार के दिए निर्देश

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने मंगलवार को वारासिवनी स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित रैन-बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां ठहरने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आश्रय स्थल में शराबियों और अवांछित व्यक्तियों को ठहरने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने भवन में मरम्मत और सुधार कार्य कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही, भवन के बाहर सूचना पटल पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ और थानेदार के मोबाइल नंबर लिखवाने को कहा, ताकि आपात स्थिति में नागरिक तुरंत संपर्क कर सकें। अधिकारियों ने कलेक्टर को आश्रय स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं और सुधार कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि ऐसे आश्रय स्थल गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं की पूर्णता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर एसडीएम कार्तिकेय जायसवाल और नगर पालिका सीएमओ सूर्य प्रकाश उके भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:43 pm

सेना जवान ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार:परिवार असुरक्षित, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

ग्वालियर में सेना के एक सूबेदार ने कलेक्टर की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाई है। सूबेदार का कहना है कि वह सीमा पर देश की रक्षा कर रहा है, लेकिन उसका परिवार ग्वालियर में सुरक्षित नहीं है। पुलिस शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही है। कलेक्टर ने मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) को जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला मुरार थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले जयसिंह राठौर सेना में सूबेदार के पद पर गुवाहाटी में तैनात हैं। वह फील्ड वर्कशॉप कंपनी की बटालियन में कार्यरत हैं। देश सेवा में लगे इस जवान को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कलेक्टर के पास आना पड़ा। सूबेदार जय सिंह राठौर ने मुरार थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि 3 सितंबर से उनका परिवार दहशत में है। उनके पड़ोसी दामोदर, उसकी पत्नी शशि और दो बेटियों शिवानी व सलोनी ने 3 सितंबर को उनकी गैर-मौजूदगी में घर पर विवाद किया। पड़ोसियों ने उनकी पत्नी और बेटे के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। उसी शाम जब उनकी पत्नी बाजार जाने के लिए घर से निकलीं, तो दामोदर की दोनों बेटियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान मंगलसूत्र छीनने के प्रयास में 10 सोने के मोती भी छीन लिए गए। सूबेदार जय सिंह राठौर छुट्टी लेकर ग्वालियर आए और मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को विवाद का वीडियो भी सौंपा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की, जहां सिर्फ आश्वासन मिला और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर सूबेदार राठौर ने अंततः कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी पीड़ा बताई और न्याय की मांग की। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:43 pm

जयपुर में स्कूल-वैन में घुसी XUV कार, 6-बच्चे घायल:ओवर स्पीड में दौड़ा रहा था ड्राइवर, रोड क्रॉस करती वैन को मारी टक्कर

जयपुर में मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन में ओवर स्पीड XUV कार जा घुसी। रोड क्रॉस करते समय वैन को XUV ने टक्कर मारी। हादसे में स्कूल वैन में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राइवेट हॉस्पिटल में गंभीर हालत में एडमिट बच्चों का इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट थाना (साउथ) के हरिनारायण ने बताया- हादसा सुबह करीब 11:15 बजे वीटी रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास हुआ। मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन का ड्राइवर इंद्र सिंह 10 बच्चों को वैन में बैठाकर घर छोड़ने निकला था। पत्रकार कॉलोनी जाने के लिए वीटी रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास वैन रोड क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वीटी रोड की तरफ से आ रही XUV-300 ओवर स्पीड के चलते स्कूल वैन में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल वैन के बीच का हिस्सा और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर XUV को छोड़कर भाग निकला। टक्कर लगने पर वैन में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन में सवार ड्राइवर व 10 बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को धनवंतरी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। घायल ड्राइवर इंद्र सिंह और 6 बच्चों (शिवी माथुर, अर्थव झा, शुभ उपाध्याय, अनन्या शर्मा, ऋषिका जैन और धैर्य माथुर) का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली XUV को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:42 pm

जनजाति उत्कर्ष अभियान का प्रशिक्षण गीधा पंचायत से शुरू:एक सप्ताह में सर्वे पूरा कर योजनाओं का लाभ दिलाएं

डिंडोरी में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान का प्रशिक्षण बजाग जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गीधा से शुरू हुआ। एसडीएम राम बाबू देवांगन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजाग और करंजिया जनपद की पंचायतों की समितियों को प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण बुधवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के सर्वे के लिए दिया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय समुदाय के परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। एसडीएम ने बताया कि बैगा, गोंड और भारिया जैसे जनजातीय समुदायों के परिवारों का सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय शिक्षक करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को 50 परिवारों का सर्वे करना होगा। सर्वे में यह जांचा जाएगा कि इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, पेंशन और छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। बजाग जनपद की 46 और करंजिया जनपद की 42 ग्राम पंचायतों की समितियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि समिति के प्रत्येक सदस्य को 50 परिवारों का सत्यापन करना है, यह पता लगाना है कि उन्हें किन योजनाओं का लाभ मिला है और किनका नहीं। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक सभी परिवार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो जाते।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:41 pm

SBI मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की जांच होगी:कलेक्टर जनदर्शन में किसान की शिकायत; अवैध शराब बिक्री रोकने के भी निर्देश

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसबीआई की कृषि विकास शाखा, व्यापार विहार के शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की जांच के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई मल्हार निवासी दशरथ लाल श्रीवास की शिकायत पर की जा रही है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उनके नाम पर धोखाधड़ी कर लोन निकाला गया है। कलेक्टर ने मामले की जांच का जिम्मा लीड बैंक ऑफिसर को सौंपा है। वहीं जनदर्शन में बिल्हा के ग्राम पंचायत नगोई सरपंच ने गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। कलेक्टर ने इस मामले में आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम रसेडा निवासी पायल साहू ने अनुकंपा नियुक्ति में हो रहे विलंब की शिकायत की है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ और डीईओ को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। शहर के सुशील कुमार केंवट ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राशन नहीं मिलने की शिकायत हरदी निवासी राजकुमारी ने बताया कि खाद्य विभाग की ओर से नया राशन कार्ड जारी होने के बावजूद उन्हें अब तक राशन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे अत्यंत गरीब महिला हैं और रोजी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। राशन न मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने इस मामले को खाद्य नियंत्रक को सौंपते हुए जांच के निर्देश दिए। बिजली के टूटे खंभे से दुर्घटना की आशंका ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन को सौंपते हुए क्षतिग्रस्त विद्युत खंभे और हाईटेंशन तार को चेंज करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि नगोई में बिजली खंभा टूटने और हाई वोल्टेज तार की वजह से अप्रिय घटना होने की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पंचायत सचिव कार्यालय नहीं आते सकरी तहसील के ग्राम पंचायत परसदा निवासी ब्रम्हानंद साहू ने ग्राम पंचायत परसदा के सचिव के खिलाफ शिकायत की कि वे मुख्यालय में नहीं रहते। सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय भी नहीं आते है जिससे योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:40 pm

भाकियू भानू कार्यकर्ताओं ने चौकी-इंचार्ज पर लगाए अभद्रता का आरोप:बागपत में धक्का-मुक्की देकर जेल भेजने की धमकी दी, ट्रांसफर करने की मांग

बागपत के बड़ौत कोतवाली परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू (भाकियू भानू) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बस स्टैंड चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज पर अभद्रता, धक्का-मुक्की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बड़ौत कोतवाली पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज का तत्काल प्रभाव से तबादला करने की मांग उठाई। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे एक मामले के संबंध में दिल्ली बस स्टैंड चौकी पहुंचे थे, जहां तैनात दरोगा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि दरोगा ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धक्का-मुक्की भी की और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:40 pm

बंद घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:लोहे के रॉड से अलमारी तोड़कर चुराया था सोने का लॉकेट

थाना सुपेला क्षेत्र के न्यू कृष्णा नगर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया करीब 50 हजार रुपए कीमत का सोने का लॉकेट और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 8 न्यू कृष्णा नगर निवासी दलवीर कौर (26) पति मुख्तार सिंह ने 23 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपनी मां सुमित्रा के साथ सुबह करीब 9:30 बजे घरेलू सामान लेने बाजार गई थीं। घर के दरवाजे पर ताला लगाकर चाबी पास की खिड़की में रख दी गई थी। जब वे वापस लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा पड़ा है और लोहे की अलमारी टूटी हुई है। नगद 10 हजार रुपए भी ले गया थाअलमारी में रखे 10 हजार रुपए नकद और करीब 50 हजार रुपए कीमत का सोने का लॉकेट गायब था। कुल 60 हजार रुपए की चोरी होने पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर न्यू कृष्णा नगर निवासी बलवंत सिंह उर्फ बबलु (25) पिता मुख्तार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। लोहे के रॉड से अलमारी तोड़कर की थी चोरीपूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले ताला तोड़ा और उसके बाद उसने अलमारी को तोड़ने के लिए भी लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी किया गया सोने का लॉकेट और वारदात में प्रयुक्त लोहे का रॉड गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 16 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:38 pm

अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया निरीक्षण:संतकबीरनगर में बंदियों की समास्याओं को सुनकर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी

संतकबीर नगर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने मंगलवार को जिला कारागार का दौरा किया। उनके साथ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जिसका कोई नहीं होता, उसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण होता है।” उन्होंने बताया कि जनपद में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने बंदियों को जानकारी दी कि जिनके पास मुकदमे की पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता नहीं है, वे प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने ऐसे बंदियों की पहचान की, जिनके मामलों में अधिवक्ता के अभाव में पैरवी नहीं हो पा रही थी। कोतवाली खलीलाबाद निवासी मोहम्मद वकील तथा बेलहर कला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव निवासी शाहनवाज उर्फ सेराज ने निःशुल्क पैरवी कराने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि उनके मामलों में कोई अधिवक्ता नहीं है। इसके अलावा दर्जनों बंदियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मोहम्मद दानिश, जेलर आर.के. वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश सहित अन्य अधिकारी और बंदी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:37 pm

मऊगंज में पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप:पीएम आवास योजना के नाम पर लेते हैं पैसे; ग्रामीण बोले-सूची से नाम हटा देते

मऊगंज जिले में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठ रहे हैं। नईगढ़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डिहिया में पदस्थ पंचायत सचिव पर योजना का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामला मऊगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नईगढ़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डिहिया के पंचायत सचिव चित्रसेन साहू पर आरोप है कि वे पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए हितग्राहियों से पैसे की मांग करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग रिश्वत नहीं देते, उनके नाम सूची से हटा दिए जाते हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा जिसमें सचिव कथित तौर पर यह कहते सुने जा रहे हैं, चार-छह सौ रुपए के लिए पछताओगे... अपनी तरफ से मैंने कर दिया है, लेकिन जनपद में देना पड़ता है, तभी फीड होता है, नहीं तो रिजेक्ट कर देते हैं। ग्रामीणों ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सचिव पहले भी अन्य सरकारी योजनाओं में इसी तरह पैसे की मांग करते रहे हैं और रिश्वत न देने वालों को लाभ से वंचित कर दिया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद गांव और आसपास के इलाकों में नाराजगी देखी जा रही है। प्रशासन ने अभी तक वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:37 pm

रायपुर-धमतरी तक फिर चलेगी रेल, मार्च से मिलेगी सर्विस:ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम 90% पूरा; 2017 से बंद नैरोगेज लाइन 19वीं सदी में 66 लाख में बनी थी

राजधानी रायपुर से नवा रायपुर, अभनपुर होते हुए धमतरी तक नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मार्च 2026 के अंत तक रायपुर से धमतरी के बीच नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड से तारीख तय होने के बाद औपचारिक ऐलान किया जाएगा। रायपुर रेल मंडल के सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अभनपुर–कुरूद खंड में गेज कन्वर्जन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जबकि कुरूद से धमतरी तक का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। रेल लाइन को सुरक्षा और संरक्षा के सभी जरूरी मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद रायपुर–धमतरी के बीच नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल संपर्क मिलेगा। अब तक के डेवलेपमेंट ये है स्टेटस नई ब्रॉडगेज लाइन से ये होंगे फायदे बंगाल नागपुर रेलवे से शुरू हुआ था सफर.... 66 लाख रुपए में बनी थी पूरी रेल लाइन रायपुर–धमतरी नैरोगेज लाइन की योजना 19वीं सदी के अंतिम दौर में बनी थी। उस समय पूरी लाइन 66 लाख रुपए की लागत से तैयार की गई थी, जो उस युग में बड़ी रकम मानी जाती थी। 1900 में अलग-अलग चरणों में शुरू हुई ट्रेन सेवा गुजरात के ठेकेदार राजा रुद्रा ने बनाया था रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक रेल लाइन के निर्माण का ठेका गुजरात के ठेकेदार राजा रुद्रा ने लिया था। कच्छ के गुर्जर क्षत्रिय बिरादरी के ठेकेदारों की देशभर में रेल लाइन बिछाने में बड़ी भूमिका रही है। राजा रुद्रा ने 1898 में काम शुरू कर महज दो साल में लाइन चालू कर दी, जो उस समय एक रिकॉर्ड माना गया। काम की रफ्तार देखकर अंग्रेज अफसर भी हैरान रह गए थे। 2017 में बंद हुई थी छोटी लाइन करीब एक सदी तक सेवा देने के बाद रायपुर–धमतरी की नैरोगेज (छोटी लाइन) को वर्ष 2017 में बंद कर दिया गया, ताकि इसे आधुनिक ब्रॉडगेज लाइन में बदला जा सके। अब लगभग आठ साल बाद यह मार्ग नए रूप में फिर से शुरू होने जा रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:37 pm

लुधियाना में इनोवा कार का एक्सीडेंट:दो दोस्त घायल कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,गाड़ी 70% डैमेज

लुधियाना में मंगलवार सुबह एक इनोवा कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी अचानक सामने आए एक कुत्ते (डॉग) को बचाने की कोशिश में अनिरांत हो गई और बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के समय कार में सवार दो युवक बाल-बाल बचे लेकिन उन्हें हल्की चोटें आई हैं। गाड़ी इतनी बुरी तरह डैमेज हुई कि इसका आगे और पीछे का हिस्सा लगभग 70% तक खत्म हो गया। साउथ सिटी से लौट रहे थे युवक गाड़ी के मालिक गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट उनकी इनोवा कार का हुआ है। यह हादसा सुबह के समय हुआ जब उनका भतीजा और एक दोस्त गाड़ी में सवार थे। दोनों साउथ सिटी से घूमकर वापस आ रहे थे।गुरमीत सिंह ने बताया जब वे नहर के पास से गुजर रहे थे तो अचानक एक डॉग सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में मेरे दोस्त से गाड़ी संभल नहीं पाई और यहाँ हादसा हो गया । मेरे भतीजे को चोट लगी है। एक युवक को आया फ्रैक्चर,अस्पताल में भर्ती हादसे के बाद घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। SHO सराभा नगर ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि डी ब्लॉक एरिया में एक हाई क्रॉस ब्रांड की गाड़ी (इनोवा) बुरी तरह डैमेज खड़ी मिली है।SHO ने बताया शुरुआती जांच में पता चला कि यह वाहन जसविंदर पाल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। दो व्यक्ति इसे में मौजूद थे दोनों सेफ हैं लेकिन एक व्यक्ति को उपचार के लिए दीप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी बांह में फ्रैक्चर बताया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि दोनों जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:36 pm

बलरामपुर के कॉलेज में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित:'मूल्य शिक्षा एवं जीवन' कोर्स के छात्रों को सम्मानित किया गया

एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा 'मूल्य शिक्षा एवं जीवन' विषय पर आयोजित 60 दिवसीय कौशल प्रमाण पत्र कोर्स का समापन हुआ। मंगलवार को एक समारोह में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने कहा कि मूल्य शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति में नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक गुणों जैसे ईमानदारी, सहानुभूति और जिम्मेदारी का विकास करना है। इससे छात्र जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर संतुलित और जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष और सर्टिफिकेट कोर्स के संयोजक डॉ. दिनेश मौर्य ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। सर्टिफिकेट कोर्स के समन्वयक और विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह कोर्स छात्रों में नैतिक मूल्यों, आत्म-अनुशासन और जिम्मेदार व्यवहार को विकसित कर उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है। डॉ. चौहान ने आगे कहा कि यह कोर्स केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की चुनौतियों का सामना करने, सकारात्मक निर्णय लेने और एक बेहतर नागरिक बनने के लिए आवश्यक जीवन कौशल और नैतिक आधार प्रदान करता है। इससे व्यक्तिगत विकास, करियर में उन्नति और समाज में सकारात्मक योगदान की क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ. विशाल गुप्त और प्रियंका गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:36 pm

मुख्यमंत्री ने 113 श्रमिक परिवारों को दी अनुग्रह सहायता:संबल 2.0 योजना के तहत 2.41 करोड़ रुपये वितरित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत प्रदेशभर के 7,227 श्रमिक परिवारों को 107 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की। इस क्रम में मंदसौर जिले के 113 श्रमिक परिवारों को 2 करोड़ 41 लाख रुपये की सहायता मिली। यह राशि मंगलवार को जारी की गई। जिला श्रम अधिकारी प्रकाश डोड़वे ने बताया कि सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी गई। मंदसौर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और संबल योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव संबोधन देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संबल योजना श्रमिक परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मजबूत सहारा है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता देकर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:35 pm

बहादुरगढ़ सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत:हाइवा चालक पर लापरवाही का आरोप, बाईपास पर बिना इंडिकेटर अचानक रोका वाहन, पीछे से घुसा कैंटर

बहादुरगढ़ में सोमवार रात बाईपास पर एचएल सिटी के सामने एक सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। हादसा एचएल सिटी के सामने बाईपास पुल के पास हुआ, जहां आगे चल रहे हाइवा डंपर के अचानक रुकने से पीछे से आ रहा कैंटर उससे जा टकराया। मृतक के परिजनों ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।चालक घटना के बाद फरार है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फिरोजपुर झिरका (मेवात) के वार्ड नंबर 9 के सैनी मोहल्ला निवासी मुकेश पुत्र देवीराम के रूप में हुई है। मुकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और पिछले करीब 15 वर्षों से वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहा था। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात मुकेश कैंटर नंबर DL1LAR-0292 में रोहतक से सामान लोड कर बहादुरगढ़ बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर जा रहा था।एचएल सिटी के पास हुआ हादसाजब वह एचएल सिटी बहादुरगढ़ के सामने बाईपास पुल के पास पहुंचा, तो उसके आगे चल रहे हाइवा डंपर नंबर HR62A-5794 के चालक ने अचानक बिना किसी इंडिकेटर के वाहन को गलत लेन में सड़क पर रोक दिया। अचानक ब्रेक लगने के कारण मुकेश अपने कैंटर का संतुलन नहीं बना सका और कैंटर सीधे हाइवा के पीछे जा टकराया। हादसे में मुकेश की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक का भाई कैलाश मौके पर पहुंचा।परिजनों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह हाइवा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है, जिसने गलत लेन में बिना संकेत दिए वाहन रोका। परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस ने हाइवा के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:34 pm

साइको किलर पूनम को गोहाना कोर्ट में किया पेश:4 मासूमों की हत्या की थी; प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया, 3 दिन का पुलिस रिमांड

चार मासूम बच्चों की हत्या के सनसनीखेज मामले में पानीपत की रहने वाली आरोपी महिला पूनम को गोहाना पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब पूरे मामले की परतें खुलने की उम्मीद है। चार बच्चों की हत्या की आरोपी पूनम को मंगलवार को गोहाना की बरोदा थाना पुलिस पानीपत से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस ने आरोपी को गोहाना कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया। भावड़ गांव में बेटे और भतीजी की हत्या का आरोप पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में आरोपी पूनम ने अपने ससुराल गांव भावड़ में अपने बेटे शुभम और अपनी ननद की बेटी इशिका की घर में बनी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी महिला के पति नवीन ने बरोदा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।गोहाना में प्रोटेक्शन वारंट के दौरान की 2 अलग-अलग तस्वीर देखिए... मायके और नौल्था गांव में भी की गई हत्याएं जांच में सामने आया कि आरोपी पूनम ने अपने मायके में अपने ताऊ के बेटे की बेटी जिया की भी पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की थी। इसके अलावा एक दिसंबर को गांव नौल्था में शादी समारोह के दौरान अपने ससुर के भाई के बेटे की बेटी विधि की भी इसी तरह हत्या कर दी। पूछताछ में चार हत्याओं की कबूलियत शक के आधार पर जब पुलिस ने पूनम से पूछताछ की तो उसने एक नहीं बल्कि चार बच्चों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पानीपत पुलिस ने गांव भावड़ में दो बच्चों की हत्या के मामले में कार्रवाई के लिए गोहाना पुलिस को पत्र लिखा। ACP राहुल देव का बयान गोहाना ACP राहुल देव ने बताया कि आरोपी पूनम को अपने बेटे शुभम और ननद की बेटी इशिका की हत्या के आरोप में प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। ACP राहुल देव के अनुसार शुरुआती पूछताछ में आरोपी महिला ने सुंदर बच्चों को देखकर हत्या करने की बात कही है। हालांकि हत्या के असली कारणों का खुलासा तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान गहन पूछताछ के बाद किया जाएगा। क्राइम सीन पर ले जाकर जांच की तैयारी पुलिस आरोपी महिला को घटनास्थलों पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएशन भी कराएगी। पुलिस का कहना है कि चारों हत्याओं से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:33 pm

मैनपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मिष्ठान:राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर खुशी जताई

मैनपुरी के स्टेशन रोड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की नियुक्ति पर समाज के लोगों द्वारा मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की गई। यह आयोजन भाजपा द्वारा समाज के एक युवा नेता को सम्मान दिए जाने के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने कहा कि भाजपा ने उनके समाज को सम्मान दिया है और नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर गौरवान्वित किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरा समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ एकजुट रहेगा। डॉ. चंद्र मोहन सक्सेना, जो समाज चित्रगुप्त महाराज आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। डॉ. हिमांशु सक्सेना ने भी मिष्ठान वितरण में भाग लिया और सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया कि उन्होंने बिहार कैबिनेट के पूर्व सदस्य और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा है। मिष्ठान वितरण के दौरान डॉ. चंद्र मोहन सक्सेना, एड. राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, डॉ. सूर्य मोहन सक्सेना, राजू (रंगशाला), सुशील कायस्थ, डॉ. हिमांशु सक्सेना, एड. अमित जौहरी, एड. विकास नंदन कुलश्रेष्ठ, एड. आयुष सक्सेना, रजत सक्सेना, एड. हिमालय राज प्रधान, आर्यन सक्सेना, प्रखर सक्सेना, शिवम सक्सेना, अभय सक्सेना, हर्षित सक्सेना और हर्ष सक्सेना सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:33 pm

टीकमगढ़ में फूलों की होली के साथ भागवत कथा खत्म:आचार्य मुकुटधर पांडे बोले- कृष्ण-सुदामा की दोस्ती आज के समाज के लिए आदर्श

टीकमगढ़ के ताल दरवाजा स्थित प्रसन्न राघव मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन आचार्य मुकुटधर पाण्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया। इस दौरान बृज की फूलों की होली के साथ कथा का भव्य समापन किया गया। आचार्य पाण्डेय ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सच्ची मित्रता भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए। उन्होंने आधुनिक युग की मित्रता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल लोग स्वार्थ के लिए संबंध बनाते हैं और काम निकल जाने पर एक-दूसरे को भूल जाते हैं। महाराज ने संपूर्ण भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो व्यक्ति किसी भी माध्यम से भागवत कथा से जुड़ता या उसे सुनता है, वह जीवन में कभी असफल नहीं होता और न ही भटकता है। उन्होंने बृज की होली के संदर्भ में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपनी सखियों और गोपियों के साथ होली लीलाएं इसलिए करते थे ताकि समाज में एकता और भाईचारा बना रहे। कथा के अंत में बृज की फूल होली का आयोजन किया गया। इस दौरान होली खेलन आयो है नटवर नंद किशोर और आज बृज में होली रे रसिया जैसे भजन सुनाकर श्रोताओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया गया। आचार्य ने व्यास गद्दी से श्रोताओं पर फूल बरसाए, और श्रोताओं ने भी एक-दूसरे पर फूल बरसाकर बृज की फूल होली का आनंद लिया। अंत में मुख्य यजमान रज्जू महाराज सहित सभी उपस्थित श्रोताओं ने आरती की और आचार्य श्री को सम्मानित किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:32 pm

मनरेगा का नाम बदलने से सपा हुई ख़फ़ा:अखिलेश बोले जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। बापू ने देश की आत्मा जगाने का काम किया। जनता को एकजुट किया। भाजपा सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजना का नाम बदल दे रही है। भाजपा के पास कोई नया काम नहीं है। पुरानी योजनाओं का नाम बदल रही है। मनरेगा योजना का नाम बदलने जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता मंगलवार को संसद परिसर में विपक्षी दलों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में। जिन पूज्यनीय महात्मा गांधी जी ने सत्य की लड़ाई जीवन भर लड़ी, उन्हें वो नकारात्मक लोग कैसे मान सकते हैं, जिनकी हर बात झूठी है। ये ‘सत्य के प्रयोग’ बनाम ‘असत्य का दुरुपयोग’ करनेवालों के बीच का संघर्ष है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने ‘राम-नाम’ को शक्ति माना उनका नाम मिटाकर राम राज्य लाने का झूठ बोलने वाले अब निरंतर पतन की ओर हैं। मनरेगा में राज्यों पर खर्चे का भार बढ़ाकर दरअसल ग़रीब विरोधी भाजपाई लोग इस ग्रामीण आजीविका की योजना को अंदर-ही-अंदर ख़त्म करना चाहते हैं। भाजपाई तो पहले ही कह चुके हैं वो इसे स्मारक मानते हैं। भाजपा के लोगों को अपना भी नाम बदल देना चाहिए अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मनरेगा का नाम बदले जाने से खिन्न देशवासी कह रहे हैं कि कहीं कोई महात्मा शब्द अपने लिए बचाकर तो नहीं रखना चाहता है? अखिलेश यादव ने कहा कि हमने देखा की उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा नाम बदलने का काम किया है। दूसरी सरकारों के किये गये कार्यों और योजनाओं का नाम बदल दिया है और अब दिल्ली की भाजपा सरकार भी वही कर रही है। दोनों डबल इंजन सरकार केवल नाम बदल रही है। भाजपा के लोगों को अपना भी नाम बदल देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि नाम बदलने से किसान, मजदूर को क्या लाभ होगा। सरकार बताए कि मनरेगा के काम के दिनों की संख्या 200 और 250 क्यों नहीं कर रही है। भाजपा जब कमजोर होती है तो ज्यादा धार्मिक और कम्युनल राजनीति करती है अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा भेदभाव हो रहा है। जाति को लेकर भेदभाव हो रहा है। यह सरकार संविधान से नहीं चल रही है। इनसे कोई उम्मीद नहीं कर सकता है। जब भाजपा कमजोर हो जाती है तो भाजपाई ज्यादा धार्मिक और कम्युनल राजनीति करते हैं। यह नाम बदलने की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:32 pm

बीकानेर में सवा लाख वोटर के नाम कटे:बीकानेर पूर्व में सबसे ज्यादा 31916 वोट कम हुए, पश्चिम में 21406 वोट घटे

राजस्थान में वोटर लिस्ट की नए सिरे से छानबीन करने के बाद बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में एक लाख 28 हजार 949 वोट कम हो गए हैं। सबसे ज्यादा वोट कटौती बीकानेर पूर्व में हुई है, जहां 32 हजार 916 वोट कम हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र है, जहां 21 हजार 406 वोट कम हो गए हैं। ये सारी कवायद निर्वाचन आयोग की Special Intensive Revision (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत की गई है। बीकानेर में चौंकाने वाली बात ये है कि करीब अस्सी हजार वोट के नाम दो-दो जगह चल रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों में पहले 18 लाख 54 हजार आठ वोट थे, जो अब घटकर 17 लाख 25 हजार 59 रह गए हैं। यहां कम हुए वोट में सबसे बड़ा हिस्सा स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का है। सातों विधानसभा सीटों में 72 हजार 795 वोटर स्थायी रूप से अन्य जगह शिफ्ट हो गए। ऐसे में उनका नाम अब वोटर लिस्ट में नहीं है। इसी तरह 9 हजार 494 वोटर ऐसे हैं, जिनका नाम पहले से जुड़ा हुआ था। इन दोनों ही स्थिति में उन वोटर का नाम हट गया, जिन्होंने अपना नाम दो जगह लिखा रखा है। जैसे कि नोखा में रहने वाला कोई व्यक्ति अगर बीकानेर शहर में रहने लगा है तो उसका नाम एक जगह से अब हट गया है। 27 हजार वोटर का निधन वोटर लिस्ट में 27 हजार 976 वोट ऐसे थे, जिनका निधन हो चुका है। इन सभी का नाम एसआईआर में अभी कट गया है। इसमें भी सर्वाधिक नाम बीकानेर पूर्व में पांच हजार 630 है। वहीं बीकानेर पश्चिमी में पांच हजार 287 वोटर का नाम निधन के कारण कट गया। वहीं खाजूवाला में 3 हजार 674, कोलायत में 2 हजार 681, लूणकरनसर में 3 हजार 993, श्रीडूंगरगढ़ में 3 हजार 313, नोखा में 3 हजार 398 वोटर की मौत हो चुकी हे। इन वोटर्स का अता-पता ही नहीं एसआईआर प्रक्रिया के दौरान करीब 17 हजार वोट ऐसे थे, जिनके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। ये न तो वर्तमान पते पर थे और न इनके कोई रिश्तेदार ही मिले। पूरी तरह से अनजान वोट की संख्या 17 हजार 234 रही। यहां भी बीकानेर पूर्व सबसे आगे रहा। सर्वाधिक 5 हजार 159 वोट बीकानेर पूर्व में लापता है। इसके अलावा बीकानेर पश्चिम में 3211, खाजूवाला में 2938, कोलायत में 2025, लूणकरनसर में सबसे कम 820, श्रीडूंगरगढ़ में 1396 और नोखा में 1685 वोटर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अपना नाम जुड़वा सकते हैं अगर आपका नाम एसआईआर में कट गया है और आप वोट के योग्य हैं तो अपने प्रमाण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। इस तरह अपना नाम वापस जुड़वा सकते हैं। ऐसे में वर्तमान में जारी आंकड़ों में एक महीने बाद अंतर आ सकता है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:32 pm

दतिया में लड़की को बीच सड़क पर गोली मारी:शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग के शक में खुद पर भी फायर किया, मौत

दतिया के गोंदन थाना क्षेत्र में शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रही किशोरी को सिरफिरे युवक ने गोली मार दी। घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है। किशोरी प्रसिद्ध शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। घटना के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:30 pm

प्रयागराज के गांवों में SIR के लिए कराई गई मुनादी:DPRO बोले- गांव-गांव चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, 2 दिनों तक होगा महा अभियान

प्रयागराज के सभी गांवों में आज मंगलवार को SIR अभियान को लेकर विशेष मुहिम चलाई गई। भारत निर्वाचन आयोग के SIR कार्यक्रम में गणना प्रपत्र भरने का महाअभियान आज और कल 2 दिनों तक चलेगा। इसके लिए गांवों में मुनादी कराई गई। लाउडस्पीकर के जरिए गांवों में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। DPRO (जिला पंचायत राज अधिकारी) रविशंकर द्विवेदी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। वह खुद सोरांव समेत कई बूथों पर व गांवों में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मुनादी के क्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि “सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी BLO अपने बूथ पर रहेंगे। फॉर्म भरने का 26 दिसंबर तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। जिन मतदाताओं ने अभी भी अपना गणना फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है या जो मतदाता क्षेत्र में नहीं मिले हैं , BLO द्वारा उनका नाम ASD सूची में रखा गया है। आप सभी से अनुरोध है कि तत्काल अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बूथ पर जमा कर दें, अन्यथा आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा।”

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:29 pm

चूरू में 95 हजार 611 मतदाताओं के नाम कटे:जिला कलेक्टर ने एसआईआर को लेकर दी जानकारी, 26 हजार 996 मृत

चूरू में 95 हजार 611 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा सकते हैं। इनमें से 26 हजार 996 मतदाता मृत पाए गए हैं। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में 27 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके तहत 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित और संग्रहित किए गए। गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू होने से पहले चूरू जिले में कुल 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता थे। गणना चरण के दौरान 15 लाख 95 हजार 187 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा किए, जिन्हें 16 दिसंबर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया गया है। कलेक्टर सुराणा ने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 95 हजार 611 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इन अप्राप्त प्रपत्रों में 26 हजार 996 मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 55 हजार 352 स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 6 हजार 515 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। 6 हजार 552 मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत थे और 196 अन्य कारणों से शामिल हैं। यह सूची मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय और नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है। 15 हजार 669 मतदाताओं को ईआरओ नोटिस जारी करेंगे। प्रेसवार्ता में कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:29 pm

1971 युद्ध के शहीदों को किया याद, श्रद्धांजलि अर्पित की:डीडवाना में 54वां विजय दिवस समारोह आयोजित

डीडवाना में 54वां विजय दिवस समारोह मंगलवार को युद्ध स्मारक पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय का स्मरण किया गया और देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत मुख्य मेहमान के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने शहीदों के परिजनों को किया नमन, देखें फोटोज... डॉ. खड़गावत ने डीडवाना-कुचामन जिले के सैनिकों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जिले के 27 वीर सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, जबकि 14 सैनिक घायल हुए थे। इस युद्ध में जिले के सैनिकों को 1 कीर्ति चक्र, 4 वीर चक्र, 4 सेना मेडल और 1 मेन्शन इन डिस्पैच सहित विभिन्न शौर्य सम्मानों से नवाजा गया। समारोह में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावालिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा, पूर्व अधिकारी कर्नल मदन सिंह जोधा, लेफ्टिनेंट कर्नल मनोहर सिंह सहित कई शौर्य पदक धारक, युद्ध वीरांगनाएं, पूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गैलेन्ट्री पदक धारकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:29 pm

खेतासराय-खुटहन मार्ग के लिए 22.15 करोड़ स्वीकृत:मंत्री गिरीश यादव के प्रयास से 9.5 KM सड़क बनेगी

जौनपुर को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश शासन ने खेतासराय से खुटहन मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 2215.57 लाख रुपये (22.15 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई लगभग 9.5 किलोमीटर होगी। यह स्वीकृति खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मिली है। खुटहन और खेतासराय के क्षेत्रवासियों द्वारा इस मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह सड़क दो महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ती है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आवागमन सुगम होगा। राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खेतासराय-खुटहन मार्ग के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए जौनपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:29 pm

हमीरपुर में युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप:असलहे की नोक पर घटना को दिया अंजाम, आरोपी पर केस दर्ज

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से घर में घुसकर असलहे की नोक पर दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, 23 नवंबर को उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। उसी दौरान गांव निवासी अताउद्दीन जबरन उसके घर में घुस आया। आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर अवैध असलहे की नोक पर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसके माता-पिता व भाई को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पिछले करीब दो वर्षों से लगातार उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करता रहा, लेकिन डर के कारण उसने यह बात परिवार को नहीं बताई। पीड़िता के अनुसार, आरोपी का परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है और गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है, इसी वजह से वह भयभीत थी। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके घर में बम रखकर आग लगाने और उसे गांव में न रहने देने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह आरोपी ने उसके भाई को घर से बाहर निकालकर लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। जब इस घटना की शिकायत करने की बात कही गई, तो आरोपी ने फिर से जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि उसका गांव एक विशेष वर्ग बहुल्य क्षेत्र है। जहां आए दिन दूसरे वर्ग के लोगों के साथ मारपीट और अत्याचार की घटनाएं होती रहती हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, मारपीट और एससी/एसटी अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:29 pm

भिंड में विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि:विधायक ने शहीद स्मारक हॉल के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की

1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों को विजय दिवस के मौके पर भिण्ड में श्रद्धापूर्वक याद किया गया। शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शौर्य, बलिदान और देशभक्ति का माहौल नजर आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 1971 का युद्ध भारतीय सेना की बहादुरी और ताकत का प्रतीक है। शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश सेवा में आगे आने की अपील की। निजी रूप से 10 लाख की घोषणाइस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शहीद स्मारक हॉल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वागत किया। समारोह के दौरान भूतपूर्व सैनिकों और अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीदों की रज कलश यात्रा भारत माता की जय, वंदे मातरम और भारत के शहीद अमर रहें के नारों के साथ निकाली गई। वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर भिण्ड किरोड़ी लाल मीना सहित भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, शहीदों के परिजन, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। विजय दिवस पर आयोजित यह समारोह गरिमामय और भावपूर्ण रहा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:28 pm

गाजीपुर में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा:कोर्ट ने 32 हजार का जुर्माना भी लगाया, नाबालिग से की थी हैवानियत

गाजीपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में अदालत ने सख्त फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश राम अवतार प्रसाद की अदालत ने आरोपी कमलेश कुमार को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और ₹32,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि जुर्माने की राशि का 50 प्रतिशत पीड़िता को दिया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट रविकांत पाण्डेय ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र का है और वर्ष 2018 का प्रकरण है। दरअसल, आरोपी कमलेश कुमार गांव का ही रहने वाला था। आरोप है कि उसने नाबालिग पीड़िता को यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसकी मां बैंक में हैं। उस समय पीड़िता विद्यालय जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और बाद में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को धमकाया भी गया था। पीड़िता घर पहुंची तो उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई घटना के बाद जब पीड़िता घर पहुंची तो उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों के अनुसार, आरोपी पहले भी पीड़िता के साथ इस तरह की हरकत कर चुका था। इसके बाद पीड़िता के पिता ने शादियाबाद थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जांच के दौरान पीड़िता के धारा 161 के बयान में दुष्कर्म और धमकी देने की पुष्टि हुई। इसके बाद जुलाई 2019 में न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, 506 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत आरोप तय किए। विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक प्रभु नारायण सिंह द्वारा प्रभावी पैरवी की गई और कुल 7 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जिनकी गवाही संदेह से परे पाई गई। सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी कमलेश कुमार को दोषी मानते हुए यह फैसला सुनाया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:27 pm

लक्ष्यों की पूर्ति के लिए ज्यादा नवाचार अपनाने पर जोर:सिरोही में आशान्वित कार्यक्रम प्रभारी ने ली बैठक

सिरोही में आशान्वित जिला/ब्लॉक कार्यक्रम के केंद्रीय प्रभारी और कृषि एवं कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव मुक्तानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में एक बैठक हुई। इस बैठक में अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी अपने आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक नवाचार अपनाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने और उनके क्रियान्वयन को प्राथमिकता से पूर्ण करने की बात कही। प्र​गति के लिए दिए दिशा-निर्देशअग्रवाल ने बैठक में कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आयोजना और चिकित्सा से संबंधित नीति आयोग के संकेतकों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में सुधार और प्रगति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत जिले से संबंधित विभिन्न संकेतकों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, एसीईओ शैलेन्द्र जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, शिक्षा विभाग से अजय माथुर, उद्यानिकी के उपनिदेशक हेमराज मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा और डीओआईटी उपनिदेशक वेनिगोपाल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रगतिशील किसान के फार्म का दौरा कियाइससे पहले, केंद्रीय प्रभारी अग्रवाल ने प्रगतिशील किसान रघु भाई माली के फार्म का दौरा किया। उन्होंने वहां उच्च उद्यानिकी तकनीकों जैसे ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, मधुमक्खी पालन और पपीता व अमरूद की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन सभी उन्नत तकनीकों को जिले के अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाया जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। अग्रवाल ने अजीम प्रेमजी स्कूल, मांडवा में विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:27 pm

आजमगढ़ में बोर्ड परीक्षा को लेकर आई 385 आपत्तियां:UP बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा प्रशासन, पिछले साल से इस बार 7223 अभ्यर्थी कम

आजमगढ़ जिला प्रशासन यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद तैयारी में जुट गया है। जिले में परीक्षा केदो के निर्धारण को लेकर 385 आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक और जिले के डीएम के पास पहुंची थी। इन आपत्तियों में शिफ्टिंग आवंटन आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर होने वाली मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण यह आपत्तियां आई थी। ऐसे में इन सभी पर विचार कर लिया गया है। इसकी पुष्टि जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने की है। SOP का नहीं रखा गया ध्यान दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2026 यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का ध्यान नहीं रखा गया था। यही कारण है कि 385 से अधिक आपत्ति दर्ज कराई गई थी। हालांकि सभी आपत्तियों पर विचार कर लिया गया है। जिसके आधार पर तैयारी कर ली गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 2026 की हाई स्कूल की परीक्षा में 83628 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 86258 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। ऐसे में कुल मिलाकर हाई स्कूल और इंटर में 179886 अभ्यर्थियों का नामांकन किया गया है। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा में 7223 अभ्यर्थियों से कम है। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिसे जल्दी से पूरा कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:26 pm

पीलीभीत से दो नाबालिग सहेलियां लापता:परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र से दो नाबालिग सहेलियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। 12 दिसंबर को घर से निकली दोनों किशोरियां देर शाम तक वापस नहीं लौटीं, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे एक किशोरी घर से बाहर निकली थी। देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसी समय उसकी एक सहेली भी अपने घर से गायब है। दोनों परिवारों के संपर्क में आने पर यह स्पष्ट हुआ कि दोनों किशोरियां एक साथ लापता हुई हैं। काफी प्रयासों के बावजूद जब उनका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने गजरौला थाने में सूचना दी। पुलिस ने एक किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। थानाध्यक्ष गजरौला ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। उन्होंने कहा कि किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। गांव से एक साथ दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने से क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल है। वहीं, दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:26 pm

आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन का वेटिंग रूम किया बंद:छत के प्लास्टर गिरने से दो महिला हुई थी घायल, सर्दी में बाहर बैठ ट्रेन का इंतजार करते रहे यात्री

आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम की छत का प्लास्टर के गिरने से दो महिला घायल हो गई थी। महिलाओं को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को वेटिंग रूम को बंद कर दिया है। और अगले आदेश तक यात्रियों को अंदर जाने पर रोक लगा दी। रेलवे ने वेटिंग रूम के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। रेलवे के द्वारा हॉल में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, जो लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। 1874 में शुरू हुआ स्टेशन का दो वर्ष पहले ही अमृत भारत मिशन अभियान के तहत 12 करोड़ में कांयाकल्प हुआ था। वेटिंग रूम के बंद होने के बाद यात्रियों को बाहर बैठ कर अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा-सर्दी का समय है, और ऊपर से वेटिंग रूम बंद है। इससे काफी दिक्कतें हो रही है। बाहर बैठे है, सर्दी और तेज हवा लग रही है। इससे बचने के लिए ईदगाह स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं है। पूरा मामला पढ़े ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम वेटिंग रूम में छत का प्लास्टर गिर गया। मलबे की चपेट में आने से दो महिला यात्री माजिदा और शाहिदा घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल फिर एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दोनों महिलाएं हिंडौन सिटी की रहने वाली हैं। स्टेशन पर घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं। दोनों के पास सामान्य श्रेणी का टिकट था। वेटिंग रूम में छत का प्लास्टर गिरने से दोनों के सिर में चोट लगी। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। उनके साथ कोई रिश्तेदार नहीं था। जानकारी पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्हें इलाज के लिए भेजा। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों महिलाओं का रेलवे अस्पताल में इलाज हुआ।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:24 pm

महराजगंज में लीगल एड क्लीनिकों के लिए बैठक:पैनल लॉयर की नियुक्ति पर चर्चा, दूरस्थ क्षेत्रों को लाभ

महराजगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर ने एक बैठक बुलाई। यह बैठक प्राधिकरण के मीटिंग हॉल में ग्राम न्याय सहायता अभियान के तहत लीगल एड क्लीनिकों के आगामी निरीक्षण के लिए पैनल लॉयर की नियुक्ति पर चर्चा हेतु आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में, जनपद महराजगंज की चारों तहसीलों के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में स्थित 5-5 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित लीगल एड क्लीनिकों के लिए पैनल लॉयर नियुक्त किए जाएंगे। बैठक के दौरान ग्राम न्याय सहायता अभियान के उद्देश्यों, निरीक्षण की प्रक्रिया, पैनल लॉयर के दायित्वों और समयबद्ध अनुपालन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अभियान का लक्ष्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता सेवाओं की प्रभावी निगरानी और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करना है। इसका उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण विधिक सहायता उपलब्ध कराना है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:23 pm

देवरिया में चलती कार में लगी आग:सवारों ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को डुमरी–पांडेचक मार्ग पर हीरंदापुर गांव के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही हीरंदापुर गांव के पास पहुंची, उसमें से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, कार में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग फैलते देख कार में सवार सभी लोग तुरंत वाहन से बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन पूरी तरह जलने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर रामपुर कारखाना थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। बताया गया है कि जली हुई कार अधिवक्ता पंकज मिश्र की है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जले हुए वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। घटना के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि कार सवार समय रहते बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन के कागजात तथा तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:22 pm

जिला विकास प्रदर्शनी शुरू: राज्य सरकार के 2 साल पूरे:कलेक्टर अल्पा चौधरी ने किया उद्घाटन, विभिन्न विभागों की योजनाएं प्रदर्शित

राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन सभागार में तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में कृषि, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजीविका, विधिक सेवा प्राधिकरण, जल ग्रहण, आरसेटी, पशुपालन, डीओआईटी, सानिवि, जिला उद्योग केंद्र और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों पर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं का अधिकतम प्रचार करें और आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। प्रदर्शनी में पिछले दो वर्षों के दौरान आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। कलेक्टर ने प्रत्येक पैनल का बारीकी से अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से दर्शाई गई विकास यात्रा की सराहना की। उन्होंने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस प्रदर्शनी का लाभ उठाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, पीआरओ धीरज कुमार दवे, सानिवि के एसई रमेश बराडा, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र कुमार पुरोहित, कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, वॉटरशेड एसई संजय कुमार दवे और जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:22 pm

सरकारी कार्यालयों में साफ -सफाई जोर:महिला अधिकारिय एवं बाल विकास विभाग में हुई सफाई, जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग के नेतृत्व में राजकीय कार्यालयों में श्रमदान

राजस्थान सरकार के सफल 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर ज़िले में कार्यक्रमों तहत मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग के नेतृत्व में ज़िले के समस्त राजकीय कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।इस महा-अभियान के तहत, राजकीय कार्यालयों की सघन सफाई की गई तथा कार्यस्थलों को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में विशेष स्वच्छता अभियान अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग में चलाया गया। यह अभियान प्यारेलाल ढूकिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं लोकेश अग्रवाल चार्टर्ड, अकाउंटेंट नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।अभियान के दौरान समस्त कार्यालय में सफाई की गई। कार्यालय कक्षों को, रिकॉर्ड रूम को साफ किया गया। साथ ही कार्यालय परिसर और बाहरी परिसर में पौधों की निराई-गुड़ाई भी की गई।इस विशेष अभियान में विप्लव न्यौला उपनिदेशक, बृजेंद्र राठौड़ उपनिदेशक, मंजू सीडीपीओ, प्रतिभा ढाका प्राचार्य, गोविंद सिंह एएओ, पूजा सुपरवाइजर, रेखा जांगिड़ सूचना सहायक, मनोज स्वामी एएओ, राहुल जांगिड़ कनिष्ठ सहायक, दिलीप सिंह शेखावत वरिष्ठ सहायक, सुशीला देवना, टीना, ममता हब इन्चार्ज, सौरभ यादव, धन्ने सिंह, पर्वत सिंह एवं सखी–पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र के स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी की। पूरे जिले में दिखी अधिकारियों-कर्मचारियों की भागीदारी जिला कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर श्रमदान किया। उन्होंने अपनी डेस्क, अलमारियों एवं फाइलों की साफ-सफाई कर कार्यालय को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और कार्य-अनुकूल बनाया।इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग होनी चाहिए। इन प्रमुख कार्यालयों में किया गया श्रमदान अभियान के तहत ज़िले के कई प्रमुख विभागों के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया। * सूचना एवं जनसंपर्क विभाग* नगर परिषद झुंझुनूं* परिवहन विभाग* भूजल विभाग* सहायक भंडार नियंत्रक कार्यालय* अविविनिली कार्यालय* जलदाय कार्यालय* पशुपालन विभाग* सार्वजनिक निर्माण विभाग* सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग* वाणिज्य कर विभाग* पॉलीक्लीनिक कॉलेज* रोजगार विभाग* साक्षरता विभाग* सहकारिता विभाग* बाल अधिकारिता विभाग* रीको (RIICO)* कृषि विभाग

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:21 pm

श्रीगंगानगर एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में सीकर में प्रदर्शन:किसान बोले- नरेगा विधेयक रद्द करो, खराबे का उचित मुआवजा चाहिए

सीकर में आज अखिल भारतीय किसान सभा और ग्रामीण मजदूर यूनियन ने संयुक्त विराेध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। किसान सभा के रूड़ सिंह महला ने बताया कि श्रीगंगानगर में हुए किसानों के प्रदर्शन और जिले के किसानों की मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। दोनों संगठनों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। किसानाें ने ज्ञापन के जरिए हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में जहरीली एथेनॉल फैक्ट्री को हटाने, किसानों व आमजन पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को बंद करने, किसानों व आमजन हुए मुकदमे हटाने, गिरफ्तार हुए किसानों को रिहा करने, 765 केवी इलेक्ट्रिसिटी लाइन से प्रभावित किसानों को केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा देने, 2022-23 में रबी व खरीफ की फसलों में हुए खराबे, किसानों को फसली सब्सिडी की राशि शीघ्र जारी करने, 2024-25 में खरीफ फसल में हुए खराबे का उचित मुआवजा देने तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी व आजीविका मिशन विधेयक 2025 को रद्द करते हुए दोबारा मनरेगा को मजबूतही से लागू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में खेत व ग्रामीण मजदूर यूनियन तथा अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:21 pm

मॉर्निंग वॉक के दौरान कार की टक्कर से मौत:महिला बोली- यह हादसा नहीं, पति की हत्या हुई; कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग

मंडला में 6 दिसंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई अनिल मेहरा की मौत के मामले में उनकी पत्नी कीर्ति झारिया ने हत्या की आशंका जताई है। मंगलवार को उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच की मांग की। पत्नी बोली- यह हादसा नहीं हत्या कीर्ति झारिया ने आवेदन में बताया कि 6 दिसंबर को सुबह लगभग 7 बजे उनके पति अनिल मेहरा भ्रमण के लिए निकले थे। डिंडौरी रोड स्थित पटैल ट्रैक्टर एजेंसी के पास एक लाल रंग की आर्टिगा कार (MP51ZA1799) ने तेज रफ्तार से उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिल मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस जांच में लापरवाही का आराेप पत्नी का आरोप है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी थी। परिवार का कहना है कि थाना कोतवाली मंडला में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है। इससे परिवार में भय और तनाव का माहौल है। निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग कीर्ति झारिया ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वाहन चालक और मालिक की पहचान कर वास्तविक घटनाक्रम सामने लाया जाए। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की भी अपील की। कलेक्टर ने भी पुलिस अधीक्षक से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी शफीक खान ने बताया- प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। घटना के संबंध में आवश्यक धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। कार को चिह्नित कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:21 pm

दानिश हिल्स व्यू, मेंडोरा-आदमपुर में कल बिजली कटौती:भोपाल के 30 इलाकों में असर; छावनी, बरखेड़ीखुर्द-शारदा विहार में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें दानिश हिल्स व्यू, मेंडोरा, आदमपुर, छावनी, बरखेड़ीखुर्द शारदा विहार समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:20 pm

नगर निगम में भड़के SC-ST आयोग के सदस्य:बोले-तीन दिन पहले प्रोटोकॉल भेजा, लेकिन चपरासी तक ने अटैंड नहीं किया; वाल्मीकि हूं…इसलिए ऐसा किया

मै वाल्मीकि समाज से हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा किया गया। हमारे प्रधानमंत्री वाल्मीकि समाज का पैर धोते हैं, उसके बाद उनके साथ खाना खाते हैं। लेकिन अधिकारी समाजवादी सोच रखे हुए हैं। इसलिए नगर निगम में मेरी बेज्जती की गई है। तीन दिन पहले प्रोटोकॉल भेज दिया था, फिर भी मुझे चपरासी तक ने अटैंड नहीं किया। मै प्यासा ही यहां से वापस जा रहा हूं। यह बात उत्तर प्रदेश SC/ST आयोग के सदस्य रमेश चंद कुंडे ने कानपुर में कही। वह मंगलवार को नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे। जब वह नगर निगम पहुंचे तो उन्हें वहां पर किसी ने रिसीव नहीं किया। काफी देर तक वह अपनी कार में ही इंतजार करते रहे और सूचना भी भेजी। इसके बाद भी कोई वहां नहीं आया। जिसके बाद वह भड़क उठे और आयोग में शिकायत की बात कही। तीन दिन पहले भेज दिया था प्रोटोकॉल आयोग के सदस्य रमेश चंद कुंडे ने बताया कि तीन दिन पहले ही उनका प्रोटोकॉल नगर निगम को भेज दिया गया था। उनके पीए लगातार नगर आयुक्त से बातचीत भी कर रहे थे। इसके बाद भी जब वह नगर निगम पहुंचें तो उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ा। उन्हे एक चपरासी तक नहीं मिला, जो उन्हें बैठक हॉल तक ले जाए। यह सब इसलिए किया गया है, क्योंकि वह वाल्मीकि समाज से आते हैं। प्यासा जा रहा हूं, अब आयोग लेगा जवाब आयोग सदस्य रमेश चंद ने कहा कि वह आयोग के सदस्य हैं। पार्टी ने उन्हें पिछड़ों की आवाज के रूप में रखा है। जिससे दलित और पिछड़ों के शोषण को रोका जा सके। लेकिन नगर निगम में समाजवादी सोच के लोग बैठे हैं। रमेश चंद ने कहा कि चाय तो दूर उन्हें नगर निगम में किसी ने पानी तक के लिए नहीं पूछा। उन्होंने कहा कि वह नगर निगम से प्यासे ही वापस जा रहे हैं। इस सारे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार करके वह सीधे आयोग को भेजेंगे। जिसके बाद आयोग ही नगर आयुक्त से जवाब लेगा। नगर निगम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप आयोग के सदस्य ने नगर निगम में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके समाज के लोग साफ-सफाई करके पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन उनसे नगर निगम में छोटी-छोटी चीजों के लिए रुपए लिए जाते हैं। नई भर्ती करने के लिए 50 हजार रुपए ले लिए जाते हैं और चार महीने बाद उसे हटाकर दूसरे को रख लिया जाता है। इन्हीं शिकायतों के बाद वह नगर निगम में बैठक करने आए थे। लापरवाही करने वाले से मांगा गया नोटिस नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बताया कि आयोग सदस्य के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। वह सुबह उनसे सर्किट हाउस में भी मिलकर आए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि वह नगर निगम में बैठक करेंगे। हमारे अधिकारी मीटिंग हॉल में उनका इंतजार कर रहे थे। मै शहर विजिट पर निकला हुआ था। अधिकारी समय से वहां नहीं पहुंचे और आयोग सदस्य को अटैंड नहीं किया, इसकी शिकायत मिली है। उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब आने के बाद नियमानुसार सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:19 pm

जमशेदपुर में अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार:बागबेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार और चापड़ के साथ पकड़ा

जमशेदपुर पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार और धारदार चापड़ बरामद किए गए हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 दिसंबर की शाम बागबेड़ा थाना को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, संजय नगर नाला के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद राज और मोहम्मद समीर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक लोहे का धारदार चापड़ बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:18 pm

हनुमानगढ़ में हुए लाठीचार्ज को लेकर डीडवाना में आक्रोश:किसान सभा ने की निंदा, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

अखिल भारतीय किसान सभा की डीडवाना जिला कमेटी ने हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी गांव में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज और दमन की कड़ी निंदा की है। संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला एवं उपखंड प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान सभा ने मांग की है कि आंदोलनरत किसानों पर दर्ज किए गए सभी कथित झूठे मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं और गिरफ्तार किए गए किसानों को अविलंब रिहा किया जाए। संगठन ने सरकार से दमनात्मक कार्रवाई बंद करने, किसानों की जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने और टिब्बी गांव में एथेनॉल फैक्ट्री को निरस्त करने की अपील की। व्यापक आंदोलन की चेतावनीकिसान सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इसके अतिरिक्त, किसान सभा ने एक अन्य ज्ञापन सौंपकर डीडवाना-कुचामन जिले में फसल बीमा क्लेम वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। संगठन का दावा है कि लाडनूं तहसील के कई गांवों में फर्जी तरीके से एक किसान के नाम का क्लेम दूसरे किसान द्वारा बनवाकर बीमा राशि अपने खाते में डलवाई जा रही है। किसान सभा ने संबंधित बीमा कंपनी और इसमें संलिप्त व्यक्तियों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग संगठन ने मंडियों में रोकड़ लेनदेन में हो रही अनियमितताओं की जांच कराने तथा 765 केवी विद्युत लाइन के निर्माण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की।किसान सभा ने स्पष्ट किया कि किसानों से जुड़े इन गंभीर मुद्दों पर यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:18 pm

धमतरी में सड़क हादसा, बहन की मौत, भाई घायल:कोलियारी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के पास हुई, जब भाई-बहन मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान थानेश्वरी नार्वे के रूप में हुई है, और घायल भाई का नाम भीमराव है। दोनों ग्राम अछोटा से निजी काम निपटाकर धमतरी शहर की ओर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि थानेश्वरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल भाई जिला अस्पताल में भर्ती घायल भीमराव को तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:17 pm

47 किलो डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार:कार भी सीज, साकेतनगर पुलिस सहित डीएसटी की कार्रवाई

ब्यावर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्पेशल टीम और साकेतनगर पुलिस थाना ने संयुक्त रूप से 47.760 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया। यह कार्रवाई ब्यावर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और ब्यावर सिटी वृत्ताधिकारी के निकट सुपरविजन में की गई। संयुक्त टीम का नेतृत्व साकेतनगर थानाधिकारी ने किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को जिला स्पेशल टीम को बिजयनगर की ओर से आ रही एक सफेद कार में अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने बिजयनगर पुलिया के नीचे नाकाबंदी की। संदिग्ध सफेद कार के आते ही ड्राइवर ने पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए नाकाबंदी तोड़ दी और कार लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर कार को रुकवाया। कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी के दौरान कार के अंदर दो प्लास्टिक के कट्टों में भरा 47.760 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही डोडा पोस्त जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र (33), पुत्र जालाराम, निवासी झुझण्डा, थाना जैतारण, जिला ब्यावर और सद्दाम (28), पुत्र रफीक, निवासी शेखों का बास, थाना जैतारण, जिला ब्यावर के रूप में हुई है। धर्मेंद्र के खिलाफ पूर्व में रायपुर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला (प्रकरण सं. 226/24.06.2021) दर्ज है। सद्दाम के खिलाफ जैतारण पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 323 के तहत मामला (प्रकरण सं. 184/12.04.2015) दर्ज है। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:17 pm

दो गणना प्रपत्र न भरें, 6,08,747 वोटरों की मैपिंग शेष:SIR में अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृतक की सूची पोर्टल पर अपलोड, डीएम ने की बैठक

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की स्थिति से अवगत कराते हुए डीईओ ने गणना प्रपत्र जमा कराने और एएसडी श्रेणी के निर्वाचकों के चिन्हांकन में राजनीतिक दलों से सहयोग का अनुरोध किया। डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में एक से अधिक गणना प्रपत्र न भरें। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची में दो स्थान पर मतदाता होना अविधिक है। अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृतक की सूची पोर्टल पर डीएम ने बताया कि बैठकों में उपस्थित सभी बीएलए को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृतक (एएसडी) मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एएसडी सूची डीईओ पोर्टल के लिंक https://kanpurnagar.nic.in/deo-portal/ पर भी उपलब्ध है, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है। विशेष कमी संज्ञान में नहीं आई भाजपा, सपा तथा सीपीआई (एम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं मृतक (एएसडी) मतदाताओं की जो सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई है, उसमें अभी तक उनकी पार्टी के बीएलए द्वारा किसी भी प्रकार की कोई विशेष कमी संज्ञान में नहीं लाई गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की सूची से होना पंचायत चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से अलग होती है। ग्राम पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के अनुसार मतदान होता है और उसका भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से कोई संबंध नहीं है। छह लाख आठ हजार की मैपिंग का कार्य शेष डीएम ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 की मतदाता सूची के अनुसार जनपद में कुल 35 लाख 38 हजार 261 मतदाता थे। 16 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार 26,28,422 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वेरिफिकेशन बीएलओ द्वारा पूरा किया जा चुका है, जो कुल मतदाताओं का 74.29 प्रतिशत है। इसमें से 6,08,747 मतदाताओं की मैपिंग का कार्य शेष रह गया है। बैठक में बताया गया कि जनपद में मृतक, अनुपस्थित और शिफ्टेड (एएसडी) मतदाताओं की संख्या 9,07,094 है, जो कुल मतदाताओं का 25.64 प्रतिशत है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अधिकतम नो-मैपिंग वाले मतदेय स्थलों पर बीएलए एवं बीएलओ के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिससे राजनीतिक दलों के सहयोग से मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और शुद्धतम रूप में तैयार किया जा सके। जो मतदाता नहीं, वह फार्म 06 भरें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो पात्र नागरिक अभी किसी भी स्थान के मतदाता नहीं हैं या जिन्हें गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को दें अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन करें। बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में फॉर्म-6 उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के पात्र हैं। 26 दिसंबर तक जमा होंगे गणना प्रपत्र उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जा सकते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा, जिस पर 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी, समस्त विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ तथा भाजपा, सपा, सीपीआई (एम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:17 pm

जशपुर पुलिस ने 10 गौवंश छुड़ाए, तस्कर गिरफ्तार:ऑपरेशन शंखनाद के तहत की गई कार्रवाई, झारखंड ले जाए जा रहे थे

जशपुर पुलिस को गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत कार्रवाई की है। आस्था थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप भी जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे आस्था पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया कि एक सफेद पिकअप (JH-01-EY-1099) में गौवंशों को भरकर हर्राडीपा होते हुए झारखंड के लोहरदगा ले जाया जा रहा है। इसके बाद ग्राम हर्राडीपा के पास तत्काल नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध पिकअप पुलिस को देखकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। वाहन में सवार एक आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन के पास पहुंचकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति मौजूद था। नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान खान (26), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली बताया। वाहन की तलाशी लेने पर त्रिपाल से ढंके हुए 10 गोवंश बरामद किए गए। आरोपी सलमान खान गौवंशों के परिवहन से संबंधित कोईझारखंड प्रस्तुत नहीं कर सका। झारखंड से लाया जा रहा था पूछताछ में स्वीकार किया कि वह इन गौवंशों को लोहरदगा (झारखंड) ले जा रहा था। पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार कर सभी 10 गौवंशों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल पुलिस आरोपी सलमान के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत केस दर्ज किया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई कर रही है। आस्ता थाना क्षेत्र में 10 गौवंशों को मुक्त कराया गया है और एक आरोपी को जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।गौ तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:17 pm

शीतकालीन सत्र के लिए इनेलो के 9 प्रस्ताव:सदन में पूछेंगे एसवाईएल, धान-बाजरा खरीद घोटाला एवं बदहाल कानून व्यवस्था पर तारांकित-अतारांकित प्रश्न

हरियाणा विधानसभा में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सदन में इनेलो के विधायक दल के नेता आदित्य देवीलाल और विधायक अर्जुन चौटाला ने 9 जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इस प्रस्ताव में एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 नवंबर 2016 को हरियाणा के पक्ष में एसवाईएल नहर निर्माण के लिए दिए गए आदेश पर कोई कार्रवाई न किए जाने बारे स्पष्टीकरण, प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण खराब हुई कानून व्यवस्था, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में खाली पड़े शिक्षकों के पद बारे, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क 10 गुणा बढ़ाने बारे। नवंबर माह में दो बास्केटबाल खिलाडिय़ों की पोल गिरने से हुई दर्दनाक मौत और खेल परिसरों की बदहाल स्थिति बारे, प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे नशे और ‘‘प्लानेकॉफ डी’’ खांसी सिरप बैन होने के बावजूद खुलेआम बिकने बारे, वोकेशनल शिक्षा के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भारी कमी बारे, धान एवं बाजरा खरीद में घोटाले बारे और चंडीगढ़ को हरियाणा को देने बारे हैं। आदित्य देवीलाल ने ये तारांकित एवं अतारांकित प्रश्न रखे डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल की तरफ से 4 तारांकित एवं 2 अतारांकित प्रश्न भी पूछे गए हैं। प्रदेश में 2019 से लेकर 2025 तक वर्षवार कितनी हत्याएं, बलात्कार, गैंगरेप, अपहरण, डकैती, महिलाओं, व्यापारियों और अनुसूचित जातियों के लोगों के खिलाफ कितनी आपराधिक घटनाएं हुई। 1 जनवरी से 2019 तक नशे के कारण कितने युवाओं की मौत हुई और कितने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पिछले तीन वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की खराब फसल का बीमा कंपनियों द्वारा दी गई राशि का ब्यौरा। 2014 से 2025 तक एचपीएससी द्वारा ली गई परीक्षाओं के कौन कौन से पेपर लीक हुए।अतारांकित प्रश्नों में प्रदेश में अब तक कितनी मध्यम एवं लघु औद्योगिक इकाइयां है और कितनी बंद हुई हैं उनका ब्यौरा। 2019 से 2025 तक कितने जीएसटी घोटाले हुए हैं और कितने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। अर्जुन चौटाला ने रखे ये तारांकित और अतारांकित प्रश्नरानियां विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से भी 4 तारांकित और 2 अतारांकित प्रश्न पूछे गए हैं। 2025 तक प्रदेश के कितने किसानों पर कुल कितना कर्जा बकाया है। प्रदेश के प्राथमिक, सीनियर सेकेंडरी, महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के कितने पद स्वीकृत और कितने पद खाली हैं। 2019 से लेकर अब तक कितने स्कूलों को समायोजित किया गया है। पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने पद खाली हैं।अतारांकित प्रश्नों में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और पैरामेडीकल स्टाफ आदि के कितने पद स्वीकृत और कितने रिक्त हैं। 2014 से लेकर 2025 तक कितनी सरकारी जमीनों को लंबी अवधि के लिए लीज पर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:16 pm

आलीराजपुर के राठौड़ समाज भवन में महिला सशक्तिकरण केंद्र शुरू:महिलाओं को मिलेगा सिलाई प्रशिक्षण, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगी

राठौड़ समाज भवन में महिला सशक्तिकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। राठौड़ समाज महिला मंडल की मीडिया प्रभारी ज्योति राठौड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज भवन में पांच सिलाई मशीनें स्थापित की गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाज की ही सदस्य ममता हरिओम द्वारा दिया जाएगा। वे महिलाओं को व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी सिलाई कौशल सिखाएंगी। प्रशिक्षण में शामिल होने वाली इच्छुक महिलाओं से नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। प्रति माह 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह शुल्क इसलिए रखा गया है ताकि महिलाएं प्रशिक्षण को गंभीरता और नियमितता के साथ पूरा करें। महिला मंडल का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाएं इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। सिलाई सीखकर वे स्वरोजगार की ओर बढ़ सकेंगी। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवारों के भरण-पोषण में सहयोग कर पाएंगी। केंद्र के शुभारंभ अवसर पर राठौड़ समाज महिला मंडल की कई सदस्य उपस्थित थीं। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:16 pm

केंदुआडीह गैस रिसाव, राजपूत बस्ती में बोरहोल शुरू:नाइट्रोजन फिलिंग से भूमिगत गैस पर काबू पाने का प्रयास

धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव के 15वें दिन राहत कार्य में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रभावित राजपूत बस्ती में, पुराना जीएम बंगला के पास, बोरहोल की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, भूमिगत गैस को नियंत्रित करने की तकनीकी कार्रवाई भी आरंभ हो गई है। प्रशासन के अनुसार, कोलकाता से लगभग 14 हजार लीटर लिक्विड नाइट्रोजन मंगाई गई है। इस नाइट्रोजन का उपयोग बोरहोल के माध्यम से भूमिगत गैस पर नियंत्रण पाने के लिए किया जाएगा। ड्रिलिंग का कार्य एमईसीएल द्वारा किया जा रहा है, जबकि नाइट्रोजन फिलिंग और तकनीकी सहायता धनसार माइंस रेस्क्यू स्टेशन के विशेषज्ञ प्रदान कर रहे हैं। कार्य शुरू होने से पहले, जिला आपदा प्रबंधन ने अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से बोरहोल क्षेत्र से दूर रहने की अपील की। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौके पर डीजीएमएस और सिंफर के वैज्ञानिकों की टीम लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही है। इस अभियान में आईआईटी-आईएसएम धनबाद, सीएमपीडीआई और सिंफर सहित कई वैज्ञानिक संस्थानों की विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि नाइट्रोजन गैस डालकर कार्बन मोनोऑक्साइड के दबाव को कम करने और गैस रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल को 15 दिनों से चल रहे जन आंदोलन की सफलता बताया है। प्रभावित परिवारों को उम्मीद है कि इस तकनीकी प्रक्रिया से जल्द ही जहरीली गैस पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा और स्थिति सामान्य होगी। प्रशासन और विशेषज्ञ टीमें फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:16 pm

15 हजार रिश्वत ली,एएसआई को 4 साल की जेल:ACB की टीम को देखकर दीवार कूद कर भाग गया था,10 हजार का जुर्माना भी

एसीबी कोर्ट अलवर की जज अनु चौधरी ने वर्ष 2017 के रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी एएसआई को दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने आरोपी पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि परिवादी नवाब ने 23 मार्च 2017 में एसीबी को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उसके बेटे अब्दुल सहित तीन युवकों के बीच आपसी झगड़ा हो गया था, जिसका मामला किशनगढ़ बास थाने में दर्ज था। इस घटना में केवल उसके बेटे अब्दुल को ही चोट आई थी। आरोप है कि किशनगढ़ बास थाने में तैनात एएसआई यादराम ने बेटे का नाम मुकदमे से हटाने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग की फिर 15 हजार में डील पक्की हुई आरोपी एएसआई पांच हजार पहले ले चुका था। शिकायत के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए एएसआई यादराम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम को देखकर आरोपी एएसआई थाने की दीवार कूद कर भाग गया था जिसको एक किलोमीटर दौड़ कर ACB की टीम ने पकड़ा था। यादराम एमआईए थाना क्षेत्र के मीणापुरा का रहने वाला है जो किशनगढ़ तैनात था। मामले में अलवर एसीबी कोर्ट में ट्रायल चला, जहां 21 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने एएसआई यादराम को दोषी मानते हुए 4 वर्ष की सजा और ₹10,000 के जुर्माने से दंडित किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:15 pm

सिद्धार्थनगर में दहेज हत्या दोषी को 10 साल की सजा:5 साल पहले दहेज प्रताड़ना से हुई थी विवाहिता की मौत

सिद्धार्थनगर में दहेज हत्या के एक मामले में मंगलवार को अदालत ने आरोपी कौशल गौतम को दोषी करार दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रफी ने आरोपी को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। यह मामला वर्ष 2020 का है। आरोपी त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। लगभग पांच वर्षों तक चले इस मुकदमे में गवाहों के बयान, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और घटनाक्रम की कड़ियों ने आरोपी की भूमिका को स्पष्ट किया। अदालत ने सभी तथ्यों पर गहन विचार के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि विवाहिता की मौत दहेज प्रताड़ना का ही परिणाम थी। अदालत ने कारावास की सजा के साथ आर्थिक दंड भी लगाया। इस फैसले को महिला अपराधों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय को दहेज को सामाजिक परंपरा मानकर महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों के लिए एक चेतावनी बताया है। लंबे इंतजार के बाद आए इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय की राहत मिली है। इसके साथ ही समाज में यह संदेश गया है कि दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराधों में कानून की नजर से कोई नहीं बच सकता, भले ही फैसले में समय लगे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:15 pm

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने पहुंचे लोग:निगम में लगाया गया शहरी समस्या समाधान शिविर, सबसे ज्यादा खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने पहुंचे

कोटा नगर निगम में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसमें ज्यादातर वे लोग थे जिनका अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं जुड़ा था। ऐसे भी लोग थे जिनका नाम तो खाद्य सुरक्षा में था लेकिन उनके परिवार के सदस्य का नहीं था। ऐसे लोगों के नाम मौके पर ही खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जुड़वाए गए। निगम में मंगलवार को शहरी समाधान शिविर लगाए गए। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर निगम की तरफ से ये शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहे। मंगलवार को आज वार्ड 1, 8, 21, 20, 42, 19, 44, 43 के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। साथ ही यह व्यवस्था भी की गई थी कि कोई भी वार्ड के व्यक्ति आकर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते थे। इस दौरान निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी काउंटर्स पर जाकर शिविर में किए जा रहे कामों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शिविर में जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान का समय निर्धारित किया हुआ है। साधारण समस्या जैसे की साफ सफाई या बिजली से संबंधित हो उसका 24 घंटे में समाधान अनिवार्य है। इसके अलावा पत्तों से जुड़े या अतिक्रमण से जुड़े जो मामले हैं उनमें 10 से लेकर 15 दिन का समय निर्धारित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि शिविर अभी आयोजित किया जा रहे ओर खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, इसकी कोशिश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:14 pm

बाड़मेर में 47 हजार वोटर्स के नाम काटे:भाटी के विधानसभा से 11 हजार मतदाता कम हुए, बाड़मेर में सबसे ज्यादा हटे

बाड़मेर में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो गया है। बीएलओ को घर पर नहीं मिलने वाले 47669 वोटर हैं। ड्राफ्ट लिस्ट के साथ एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड और ऑलरेडी एनरॉल्ड लिस्ट दी गई है। जिले के बाड़मेर विधानसभा में सबसे ज्यादा 17241 वोटर, सबसे कम गुड़ामालानी में 7977 वोटर के नाम हटेंगे है। अ ब यह वोटर 15 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। निर्वाचन विभाग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइट वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग कर ड्राफ्ट जारी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीति दलों को कहा कि हार्ड और शॉफ्ट कॉपी को दे दी जाएगी। जिन वोटर्स के नाम पिछली एसआआर में नहीं थे या जो बीएलओ को दस्तावेज नहीं दे पाए उनके नाम अलग से मेंशन होंगे। ऐसे करीब 15 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं, जिन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in/ पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का लिंक दिया जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करके आप अपना नाम देख सकेंगे। सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को दी गई ड्राफ्ट लिस्ट निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइट और जिलों की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से भी साझा की जाएगी। ड्राफ्ट लिस्ट के साथ एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड और ऑलरेडी एनरॉल्ड लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। वोटर लिस्ट में नए नाम भी जुड़ेंगे, अगले साल अक्टूबर तक 18 साल के होने वाले युवाओं से लिए जाएंगे आवेदन निर्वाचन विभाग के अनुसार सभी वोटर्स को वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए प्रेरित किया जाए। यदि नाम नहीं है तो नाम जुड़वाने के लिए फ़ॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरकर जमा कराने के बारे में जानकारी दी जाए। युवा वोटर जो 1 अप्रेल 2026, 1 जुलाई 2026 और 1 अक्टूबर 2026 तक 18 साल के होंगे उन सभी से भी एडवांस फ़ॉर्म-6 भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने हेतु आवेदन करावें। सुनवाई का मौका दिए बिना नाम नहीं हटेंगे SIR के अनुसार ड्राफ्ट लिस्ट से कोई भी नाम हटाने से पहले संबंधित एसडीएम , तहसीलदार को सुनवाई का मौक़ा देकर लिखित आदेश जारी करने होंगे, जिनके ऊपर कलेक्टर और फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के यहां भी अपील कर सकेंगे। विधानसभा कटे नाम

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:14 pm

बिजनौर में रामगंगा नदी में बाघ पर मगरमच्छ का हमला:पानी पीने आया था, फुर्ती से बचकर भाग निकला

बिजनौर में बाघ पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। नदी किनारे पानी पीने आए बाघ पर मगरमच्छ ने घात लगाकर हमला किया, लेकिन बाघ अपनी फुर्ती से बचकर भाग निकला। इस घटना का एक पर्यटक ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। मामला पुराना है। मंगलवार को वीडियो सामने आया है। दरअसल, कालागढ़ स्थित ढिकाला जोन में रामगंगा नदी किनारे कुछ पर्यटक जंगल सफारी के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने नदी के पास एक बाघ को पानी पीने के लिए आते देखा तो उसका वीडियो बनाने लगे। जैसे ही बाघ पानी पीने के लिए नदी के पास पहुंचा, तभी नदी में छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया, लेकिन बाघ फुर्ती दिखाते हुए पीछे हट गया और भाग निकला। वह मगरमच्छ का शिकार होने से बच गया। ढिकाला जोन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है कालागढ़ क्षेत्र का ढिकाला जोन उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। इस क्षेत्र से रामगंगा नदी गुजरती है। यहां बड़ी संख्या में बाघ, घड़ियाल और मगरमच्छ पाए जाते हैं। पर्यटक अक्सर यहां बाघों को देखने और जंगल सफारी का आनंद लेने आते हैं। सफारी के नियमों का पालन करें पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने इस वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- वीडियो ढिकाला जोन के रामगंगा नदी क्षेत्र का है। इसे एक पर्यटक ने बनाया है। निदेशक ने पर्यटकों से पार्क के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और वन्यजीवों को परेशान न किया जाए। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ेंः- 60 सवारियों से भरी बस-ट्रक की टक्कर, 4 की मौत:ट्रक ड्राइवर 20 मिनट तड़पता रहा, अजमेर उर्स में जा रहे थे बस्ती में ट्रक ने 60 सवारियों से भरी बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। 10 लोग घायल हैं। बस संतकबीरनगर से अजमेर उर्स में जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। लोग उछलकर सड़क पर गिरे। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:14 pm

रतलाम में मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया:पुलिस से प्रदर्शनकारियों की छीनाझपटी, झुलसने से बचा कॉन्स्टेबल; मंत्री के इस्तीफे की मांग

जनजातीय व रतलाम जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह का पुतला महिला कांग्रेस ने मंगलवार शाम को शहीद चौक पर जलाया। मंत्री विजय शाह के पोस्टर हाथों में लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला जलाने के पहले पुलिस व कांग्रेसियों की जमकर पुतले को लेकर छीना-झपटी हुई। लेकिन इसी बीच कांग्रेसियों ने पुतले को आग लगा दी, जिससे एक कॉन्स्टेबल झुलसने से बच गया। पुतले का जलता हुआ टुकड़ा कॉन्स्टेबल के ऊपर आ गिरा। मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कीपुतला दहन के पहले भाजपा सरकार व मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर भाजपा पार्टी व मंत्री विजय शाह के मुर्दाबाद के नारे लगाए। राज्यपाल के नाम ज्ञापन रतलाम ग्रामीण एसडीएम को सौंपा। जिसमें लाडली बहना को अपमानित करने के असंवैधानिक कृत्य पर कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, रतलाम शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेंद्रसिंह अठाना, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, पार्षद आशा राजीव रावत आदि मौजूद रहे। काले झंडे दिखाएंगे कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि मंत्री शाह द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। प्रदेश के भाजपा सरकार मंत्री को संरक्षण दे रही है। एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का संदेश देते है। दूसरी तरफ महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। मंत्री शाह के रतलाम आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे। मंत्री विजय शाह का बयान शनिवार को रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर विवादित बयान दिया था। मंत्री ने कहा ता कि सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी। अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं। ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार तो सम्मान करने आना चाहिए।” ‘करोड़ों दे रहे हैं, तो धन्यवाद तो बनता है मंत्री ने बैठक में कहा था “सरकार 1500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है। तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। भोजन हम करा देंगे। जो नहीं आएंगी, फिर देखते हैं…”। इसके बाद मंत्री ने बेहद विवादास्पद बयान देते हुए कहा था “जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे। किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी। इस मामले से जुड़ी ये खबर पढ़ें... जो लाड़ली बहनें CM का सम्मान नहीं करेंगी...उनकी जांच होगी रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर मंच से ऐसा बयान दिया, जिसे खुले तौर पर दबाव और धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए—और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:13 pm

महम चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू:मंत्री अरविंद शर्मा ने किया शुभारंभ, स्वयं चलाई गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, किसानों को सम्मानित किया

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने महम सहकारी चीनी मिल के 36वें पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर चेन तक पहुंचाया। इसके बाद बॉयलर का बटन दबाकर और चेन में गन्ना डालकर सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने हवन में पूर्णाहुति डालकर पेराई सत्र के निर्विघ्न संपन्न होने की मंगल कामना की। डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए गंभीरता से अनेक योजनाएं शुरू कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प का उल्लेख करते हुए बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश में 150 नई चीनी मिलें स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में हरियाणा के नारायणगढ़ में भी एक चीनी मिल स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। सरकार फसल कटाई की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत : अरविंद डॉ. अरविंद शर्मा ने महम चीनी मिल के 36वें पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान गन्ना क्षेत्र को बढ़ाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना की फसल का भुगतान समय पर किया जाएगा। सरकार किसानों की गन्ने की फसल की कटाई की समस्या का समाधान करने के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों में चीनी के उत्पादन के साथ-साथ अन्य उत्पादों पर भी ध्यान दिया जा रहा है ताकि चीनी मिलों की की आमदनी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महम की ऐतिहासिक चीनी मिल की पुरानी ट्राबाइन को बदलवाया जाएगा तथा गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। सीएम सैनी ने की गन्ना मूल्य में वृद्धि : डॉ. शर्मा सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही गन्ना फसल की कीमतों में वृद्धि की है। सरकार द्वारा अगेती किस्म के लिए 415 रुपए प्रति क्विंटल तथा मध्यम व पछेती किस्म के लिए 408 रुपए प्रति क्विंटल भाव निर्धारित किए है। मिल द्वारा सरकार के सहयोग से पेराई सत्र 2024-25 की गन्ना फसल की संपूर्ण राशि का किसानों को भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान पेराई सत्र के दौरान मिल में चीनी रिकवरी दर बढ़ाने के प्रयास किए जायेंगे तथा चीनी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि अच्छी गुणवत्ता की चीनी उत्पादित कर मिल की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने मिल प्रशासन से कहा कि वे किसानों के साथ संवाद बढ़ाये तथा किसानों को ज्यादा क्षेत्र में गन्ना उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। वर्तमान में महम चीनी मिल के साथ 1200 किसान जुड़े हुए है तथा इस वर्ष 200 नए किसान मिल से जुड़े है एवं गन्ना क्षेत्रफल में भी वृद्धि हुई है। मृतक कर्मचारी के परिजन को वित्तीय सहायता की घोषणा सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने महम सहकारी चीनी मिल के स्व. कर्मचारी दीनदयाल की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने मिल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को मिल में नौकरी की फाइल तैयार करवाकर सरकार को भिजवाये। दिवंगत दीनदयाल का हृदय आघात से देहांत हुआ है। उन्होंने मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों बडाला निवासी वजीर, बांस निवासी रामपाल, भराण निवासी सुरेंद्र तथा खेरड़ी गन्ना सेंटर के ट्रक चालक तेजेंद्रपाल को सम्मानित किया। चीनी मिल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर मान-सम्मान किया गया। 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का रखा गया लक्ष्यसहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक एवं महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर ने कहा कि सहकारी चीनी मिल महम का प्रथम पेराई सत्र 1990-91 में शुरू हुआ था तथा यह चीनी मिल का 36वां पेराई सत्र है। मिल द्वारा गत वर्ष 14.32 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई कर 1.18 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया था। वर्तमान पेराई सत्र में मिल क्षेत्र में 13003 एकड़ में गन्ने की फसल है, जिसमें से चीनी मिल को लगभग 17 लाख क्विंटल गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध होगा। मिल प्रशासन द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 9.50 प्रतिशत रिकवरी दर से 1.62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मिल परिसर में किसानों को अटल किसान मजदूर कैंटीन में रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:13 pm

भीलवाड़ा में 17 लाख 52 हजार 930 गणना प्रपत्र जमा:19,21,127 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए, 1,68,197 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था।विशेष गहन पुनरिक्षण कार्यक्रम में 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया। 17,52,930 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाए गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 19,21,127 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। विधानसभा क्षेत्रों में गणना चरण के दौरान कुल 17,52,930 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए जिनका नाम 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया गया है। गणना के दौरान 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक जिले की समस्त 7 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ बैठक आयोजित की गई। गणना के दौरान 1,68,197 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त जिसमें बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय उनके कारण बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेण्ट को उपलब्ध कराई गई, जिससे वे इस सूची का अवलोकन कर गणना प्रपत्रों की अप्राप्ति का कारण जान सकें तथा इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो, सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। इस हेतु इन अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय कारण जिले की वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है। गणना चरण के दौरान कुल 1,68,197 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाईट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर Accessible format में उपलब्ध है। 35778 मृत मतदाता 87872 स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता 33796 अनुपस्थित मतदाता 10105 मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाता 706 अन्य मतदाता फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते यह सूची मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय में भी चस्पा की गई, ताकि यह आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध हो सके। आमजन अपना फॉर्म-6 ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन ऐप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल पर भी भर सकते है अथवा बीएलओ को भी फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र भरकर दे सकते है। जो व्यक्ति दिनांक 01 अप्रेल, 2026, 1 जुलाई, 2026 अथवा 1 अक्टूबर, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हों, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 1915 मतदान केन्द्र से बढ़कर 2198 मतदान केन्द्र जिले की समस्त 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व में जिले में 1915 मतदान केन्द्र थे, जिनका पुनर्गठन/सुव्यवस्थिकरण कर 283 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए है और वर्तमान में जिले/विधानसभा क्षेत्र में 2198 मतदान केन्द्र हो गये है। इस प्रकार जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केन्द्र शेष नहीं है। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 26 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त होंगी आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। इसके पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:12 pm

बांसवाड़ा में पुलिस ने चलाया सफाई अभियान:एसपी, एएसएपी ने की अपने कार्यालयों में सफाई, स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया

राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए को बांसवाड़ा जिले की पुलिस ने एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य 'स्वच्छता ही सेवा' के संदेश को आत्मसात करते हुए पुलिस कार्यालयों के परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाना था। एसपी ऑफिस में की सफाई ​इस व्यापक अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने स्वयं अपने कार्यालय स्टाफ के साथ SP कार्यालय में श्रमदान किया। सफाई कार्य में सहयोग देते हुए उन्होंने पूरे परिसर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ​इसी क्रम में, जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों ने अपने-अपने वृत्त कार्यालयों में, जबकि समस्त थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना परिसरों में साफ-सफाई की। रिजर्व पुलिस लाइन में, संचित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन के कार्यालयों, बैरकों और पूरे परिसर की व्यापक स्तर पर सफाई की गई। ​जिले के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने इस सामूहिक श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:12 pm

धौलपुर में मतदाता सूची से 48 हजार 713 नाम कटे:11 हजार 285 मृत, 28 हजार 578 स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता हटाए गए

धौलपुर जिले की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के बाद कुल 48,713 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के तहत, जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या 9,17,846 से घटकर अब 8,69,133 हो गई है। हटाए गए मतदाताओं में 11,285 मृत पाए गए हैं, जबकि 28,578 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए थे। इसके अतिरिक्त, 2,879 मतदाता ऐसे थे जो एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत थे, और 5,533 मतदाता गैरमौजूद पाए गए। 438 मतदाताओं को अन्य कारणों से नई सूची में शामिल नहीं किया गया है। एसआईआर का पहला चरण 4 नवंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक चला। इस दौरान 2002 की सूची के आधार पर गणना प्रपत्र वितरित किए गए और उनका संग्रहण किया गया। इस चरण के समापन पर, कुल 8,69,133 मतदाताओं ने अपने प्रपत्र जमा किए। 16 दिसंबर 2025 को जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में शामिल 19,022 मतदाताओं को दूसरे चरण में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यह प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त होने पर पूरी की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण में 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं से संबंधित दावे एवं आपत्तियां संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेंगी। विधानसभा के अनुसार नई मतदाता सूचियांबसेड़ी विधानसभा में पूर्व में 214208 मतदाता थे जबकि नई लिस्ट में 2394 मतदाता मृत, 620 अनुपस्थित, 5306 स्थाई रूप से स्थानांतरित, 529 एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत और 36 मतदाता अन्य कारण से हटाए गए हैं। इसके बाद बसेड़ी विधानसभा में नई सूची में 205323 मतदाता हैं। जिनमें से 1741 मतदाताओं को अपने दस्तावेज पेश करने होंगे। बाड़ी विधानसभा में पूर्व में 247370 मतदाता थे जबकि नई लिस्ट में 2687 मतदाता मृत, 729 अनुपस्थित, 5790 स्थाई रूप से स्थानांतरित, 566 एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत और 9 मतदाता अन्य कारण से हटाए गए हैं। इसके बाद बाड़ी विधानसभा में नई सूची में 237589 मतदाता हैं। जिनमें से 2074 मतदाताओं को अपने दस्तावेज पेश करने होंगे। धौलपुर विधानसभा में पूर्व में 233348 मतदाता थे जबकि नई लिस्ट में 3223 मतदाता मृत, 2823 अनुपस्थित, 9002 स्थाई रूप से स्थानांतरित, 932 एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत और 202 मतदाता अन्य कारण से हटाए गए हैं। इसके बाद धौलपुर विधानसभा में नई सूची में 217166 मतदाता हैं। जिनमें से 8458 मतदाताओं को अपने दस्तावेज पेश करने होंगे। राजाखेड़ा विधानसभा में पूर्व में 222920 मतदाता थे जबकि नई लिस्ट में 2981 मतदाता मृत, 1361 अनुपस्थित, 8480 स्थाई रूप से स्थानांतरित, 852 एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत और 191 मतदाता अन्य कारण से हटाए गए हैं। इसके बाद राजाखेड़ा विधानसभा में नई सूची में 209065 मतदाता हैं। जिनमें से 6749 मतदाताओं को अपने दस्तावेज पेश करने होंगे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:12 pm

'मेरी सहेली' टीम से महिला यात्री सुरक्षित:आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम दे रही सुरक्षा और सुविधा

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की 'मेरी सहेली' टीम अब ट्रेनों में अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और मनोबल का ख्याल रख रही है। यह टीम ट्रेन के अंदर पहुंचकर महिला यात्रियों को यह अहसास कराती है कि वे सफर के दौरान अकेली नहीं हैं। यह सेवा देश भर में लागू है, जिसमें झांसी मंडल को विशेष प्राथमिकता दी गई है।' मेरी सहेली' टीम में शामिल ग्वालियर आरपीएफ की महिला कर्मी ट्रेन के आगमन के साथ ही प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो जाती हैं। उनके पास एक टैबलेट होता है, जिसमें अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। टीम कोच में जाकर महिला यात्रियों से उनकी परेशानी के बारे में पूछती है। यह प्रणाली रियल टाइम पर काम करती है। जैसे ही कोई ट्रेन दिल्ली से चलती है, अकेली महिला यात्रियों का डेटा ऐप पर आ जाता है। दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर जैसे स्टेशनों पर 'मेरी सहेली' टीम इन यात्रियों की खैरियत पूछती है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। टीम को सबसे अधिक शिकायतें सीट या बर्थ बदलने को लेकर मिलती हैं। कई बार टीटीई इन समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दे पाते, लेकिन 'मेरी सहेली' टीम तुरंत हस्तक्षेप कर समाधान कराती है। कुछ महिला यात्री टीम की मौजूदगी में अपने परिजनों से फोन पर बात भी कराती हैं, जिससे परिवार को उनकी सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिल सके। पुलिस टीम ने सैकड़ों महिलाओं से किया संपर्कपिछले दो महीनों में टीम ने बड़ी संख्या में महिला यात्रियों से संपर्क किया है। अक्टूबर में, टीम ने 813 ट्रेनों में 4,318 महिला यात्रियों से संपर्क साधा। नवंबर में, यह संख्या बढ़कर 531 ट्रेनों में 8,052 महिला यात्रियों तक पहुंच गई। आरपीएफ टीआई मनोज शर्मा ने बताया, 'मेरी सहेली' टीम के प्रयासों से महिला यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। हमारी महिला कर्मी लगातार ट्रेनों पर नजर रखकर हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही हैं। ग्वालियर आरपीएफ थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। एक्टिवा सवार की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें, क्योंकि ये कानून का उल्लंघन होने के साथ-साथ जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:12 pm

सुलतानपुर में 7 साल पहले युवती हत्याकांड में फैसला:3 दोषियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने 75 हजार का जुर्माना भी लगाया

सुलतानपुर में एकतरफा प्रेम के चलते हुई युवती की हत्या के मामले में तीन दोषियों को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संध्या चौधरी ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना सात साल पहले कोतवाली देहात के रामपुर गांव में हुई थी। अदालत ने तीनों दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है, जिसकी कुल राशि 75 हजार रुपए है। सहायक शासकीय अधिवक्ता पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह घटना 5 अप्रैल 2018 की शाम करीब सात बजे हुई थी। कोतवाली देहात के रामपुर हनुमानगंज निवासी संजीव कुमार पाण्डेय ने स्थानीय कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी खुशबू पाण्डेय अपनी बहन के साथ खेत पर गई थी। इसी दौरान गांव के ही आरोपी अनूप चौहान और अरुण चौहान ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर खुशबू के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई थी। वादी ने हत्या के पीछे एकतरफा प्रेम को मुख्य वजह बताया था। पुलिस विवेचना के दौरान गांव के सुरेश चौहान और नामजद आरोपी अरुण चौहान की बहन पूनम का नाम भी सामने आया था। विवेचक ने आरोपी अनूप चौहान, अरुण चौहान और सुरेश चौहान के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और हत्या सहित विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया। पूनम की संलिप्तता न पाए जाने पर बाद में उनका नाम आरोप पत्र से हटा दिया गया। विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष ने सात गवाहों के बयान दर्ज कराए। प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को तीनों आरोपियों को दोषी ठहराया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया था। अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि अर्थदंड की पूरी धनराशि मृतक की माता को प्रदान की जाए।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:11 pm

रायबरेली एम्स का मनाया गया सातवां स्थापना दिवस:सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया

रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपना सातवां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट चिकित्सा एवं गैर-चिकित्सा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरों, कर्मचारियों और छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही। एम्स की निदेशक डॉ. अमिता जैन ने संस्थान की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कम समय में एम्स रायबरेली ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और मरीजों को पहले की तुलना में बेहतर, आधुनिक और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ. अमिता जैन ने बताया कि एम्स को एक पूर्ण विकसित और आदर्श संस्थान बनने में अभी लगभग 20 वर्ष का समय लगेगा, लेकिन जिस तेजी से संस्थान का विकास हो रहा है, उससे भविष्य की संभावनाएं अत्यंत उज्ज्वल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रही कैशलेस इलाज सुविधा का भी उल्लेख किया, जिससे आमजन को बड़ा लाभ मिल रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर एम्स परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ संस्थान की उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, छात्र और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:11 pm

लखनऊ में IND vs SA का मैच:ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए 2000 से पुलिसकर्मी तैनात

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर लखनऊ पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मैच के दिन स्टेडियम और उसके आसपास 15 से 20 हजार वाहनों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि मैच की सुरक्षा में 3 एसपी, 6 एएसपी और 16 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा 100 इंस्पेक्टर, 600 सब-इंस्पेक्टर, 1500 कांस्टेबल और पीएसी की 7 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। ट्रैफिक के लिए अलग प्लान स्टेडियम तक आने-जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक को संभालने के लिए 3 एसपी, 4 एएसपी और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे शहर से इकाना स्टेडियम की ओर आने वाली सड़कों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि वे तय किए गए डायवर्जन प्लान का पालन करें और स्टेडियम में प्रतिबंधित सामान लेकर न आएं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:10 pm

BJP ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा:दुर्ग–रायपुर में राजेंद्र, बस्तर में हेमराज बने प्रभारी; 34 जिलाध्यक्ष भी नियुक्त

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पदाधिकारियों की घोषणा की है। इसमें प्रदेश कार्यसमिति, जिलाध्यक्षों और संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी सूची के अनुसार, राजेन्द्र नायक को रायपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी शांतनु साहू को सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने दोनों नेताओं पर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और ओबीसी समाज को पार्टी से जोड़ने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दुर्ग संभाग का प्रभारी बने राजेन्द्र जायसवाल आदेश के मुताबिक, राजेन्द्र जायसवाल को दुर्ग संभाग का प्रभारी बनाया गया है। तुलसी साहू को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सरगुजा संभाग की कमान होरीलाल सिन्हा को सौंपी गई है, जबकि बस्तर संभाग का प्रभारी हेमराज सोनी को बनाया गया है। संगठनात्मक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए सभी संभागों में जिम्मेदारियां तय की गई हैं। पदाधिकारियों की सूची में प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, मंत्री, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं। संगठन में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है, ताकि आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। देखिए प्रभारियों की लिस्ट 34 जिलाध्यक्ष भी हुए नियुक्त

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:10 pm

6 दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला:भाई ने अफेयर और जमीन हड़पने के लिए हत्या का लगाया आरोप

इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास छह दिन से लापता युवक का शव सोमवार रात करीब आठ बजे कुएं में मिला। मृतक की शिनाख्त चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश (35) के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था। मामले में मृतक के भाई ने आशनाई और जमीन हड़पने की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार चंदन 9 दिसंबर को मजदूरी के सिलसिले में रिटौली गांव गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने आखिरी बार उसे बसरेहर बाईपास के पास देखा था, जिसके बाद वह लापता हो गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट बसरेहर थाने में दर्ज की गई थी। छह दिन बाद अकबरपुर गांव के पास कुएं से शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया।मृतक के भाई कृष्ण चंद्र ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से चंदन का पुराना विवाद चल रहा था। इन्हीं लोगों ने साजिश कर उसकी हत्या की और शव को कुएं में फेंक दिया। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी सुपारी लेकर एक हत्या कर चुका है और उनके परिवार के साथ काम करता था। जमीन विवाद का जिक्र करते हुए कृष्ण चंद्र ने कहा कि उसके पिता द्वारा कराई गई ढाई बीघा जमीन की एग्रीमेंट की जगह धोखे से बैनामा करा लिया गया था। आरोप है कि उसी जमीन के लालच में गांव के एक व्यक्ति से पैसा लेकर चंदन की हत्या कराई गई। मृतक के भाई को शक है कि उसकी भाभी की भी आरोपी से बातचीत रहती थी और वह भी साजिश में शामिल हो सकती है। उसने सवाल उठाया कि पुलिस इस एंगल से गहन जांच क्यों नहीं कर रही।चंदन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से बसरेहर थाने में दर्ज थी। पुलिस की जांच के दौरान चंदन की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद की गई। मामले में एक आरोपी बृजपाल को हिरासत में लिया गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:10 pm

वाराणसी में दंपती बंद कमरे में फांसी पर झूले:चौबेपुर के रामपुर गांव में लटकते मिले शव, मा-पिता को देखकर बिलखती रही मासूम

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुर्गावती गांव में मंगलवार को दंपती का शव फंदे से झूलता मिला। दोनों ने बंद कमरे में एक दूसरे को फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। दोनों का शव आमने-सामने लटका था और पास-पास कुंडे पर फंदे से झूले थे। घर में बच्ची को बिलखता देख पड़ोसी पहुंचे और आवाज लगाई। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों का शव लटकता दिखा। शव को फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने जब देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची। मृतक देवल राजभर और पत्नी चांदनी के शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर मर्च्यूरी भेजवा दिया। फिलहाल अभी घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया गया कि मृतक दंपती को एक बेटी है और पति सनी राजभर रामपुर में अंडा चाउमिन की दुकान लगाता था।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:10 pm

डीडवाना में विकास प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन:राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर हुआ आयोजन

डीडवाना में राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय बागड़ महाविद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी और जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। जिला कलेक्टर डॉ. खडगावत ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका में पिछले दो वर्षों में जिले में हुए प्रमुख विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। इसका उद्देश्य आमजन को सरकार की विकास यात्रा से अवगत कराना है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी अभिमन्यु सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश मोदी और रामगोपाल गहलोत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण, जल संरक्षण, स्वच्छता और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को चित्रों, चार्टों और मॉडलों के माध्यम से दर्शाया गया। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अपने संबोधन में जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत ने कहा कि यह विकास प्रदर्शनी और पुस्तिका सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:09 pm

मैनपुरी में यातायात नियम तोड़ने वाले 430 वाहनों का चालान:4.70 लाख से अधिक का जुर्माना, 30 हजार रुपए मौके पर वसूले गए

मैनपुरी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए मैनपुरी पुलिस ने मंगलवार को जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 430 वाहनों के चालान काटे गए। अभियान के तहत 30 हजार रुपए का समन शुल्क मौके पर वसूला गया, जबकि कुल 4 लाख 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात श्री अरुण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री दीपशिखा सिंह और यातायात प्रभारी श्री सुनील कुमार सिंह ने किया। थाना पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग की। अभियान के दौरान मुख्य सड़कों, चौराहों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में वाहनों की गहन जांच की गई। बिना हेलमेट, तीन सवारी और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन न चलाने की अपील की। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में प्रभावी कदम बताया। मैनपुरी पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:09 pm

सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात:ट्रेनों के ठहराव, विस्तार और नई ट्रेनों पर चर्चा, 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव, विस्तार और नई ट्रेनों के संचालन से संबंधित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता ने बताया कि सांसद ने भवानीमंडी, चौमहला, बारां, अटरू, सालपुरा, छबड़ा और चौकी मोतीपुरा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई। उन्होंने चौमहला में गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और डॉ. अंबेडकर नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की बात कही। भवानीमंडी में पश्चिम एक्सप्रेस सहित नई दिल्ली-इंदौर, गांधीधाम-हावड़ा और बांद्रा टर्मिनस-हाजीपुर जैसी अन्य ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की गई।सांसद ने श्रीगंगानगर-झालावाड़ एक्सप्रेस को अकलेरा तक बढ़ाने, कोटा से खिलचीपुर एवं बीना तक नई ट्रेनें संचालित करने और बारां को सीधे दिल्ली से जोड़ने की मांग भी रखी। सिंह ने बारां, बीना, रुठियाई और झालावाड़ में पिट लाइनों के निर्माण की मांग उठाई, जिससे लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेनों के संचालन में सुविधा मिल सके।उन्होंने बारां में हमसफ़र एक्सप्रेस, अटरू में इंटरसिटी, संपूर्ण में दयोदय, छबड़ा में लालगढ़-पूरी और दुर्ग-अजमेर ट्रेनों के ठहराव शुरू करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त, अटरू में रेलवे फाटक संख्या 55 पर अंडरपास बनाने की मांग भी रखी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों का परीक्षण करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:09 pm

जैसलमेर जिले में 23,420 ASD वोटर्स के नाम कटे:पोकरण से 10,363 व जैसलमेर विधानसभा से 13,057 वोटर हटाए गए, आज से दावे-आपत्तियां शुरू

राजस्थान सरकार के कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), जैसलमेर द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत आज 16 दिसंबर 2025 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। इस पुनरीक्षण में, जिले के 23,420 मतदाताओं को 'एएसडी वोटर्स' (ASD Voters - Uncollectable Forms) मानते हुए सूची से बाहर किया गया है। प्रारूप प्रकाशन से पूर्व जिले में कुल 4,93,392 मतदाता थे। ASD वोटर्स को हटाने के बाद प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 4,69,972 हो गई है। जिसमें जैसलमेर विधानसभा के प्रारूप प्रकाशन में 2,50,958 मतदाता हैं, जबकि पूर्व में 2,64,015 थे (हटाए गए ASD वोटर्स: 13,057) है। वहीं पोकरण विधानसभा के प्रारूप प्रकाशन में 2,19,014 मतदाता हैं, जबकि पूर्व में 2,29,377 थे (हटाए गए ASD वोटर्स 10,363) है। कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा, 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों की अवधि है। मैं सभी पात्र नागरिकों से अपील करता हूं कि वे प्रकाशित सूचियों का अवलोकन करें और यदि कोई नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की आवश्यकता है, तो इस निर्धारित अवधि में आवेदन अवश्य करें। 14 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अब नोटिस भेजा जाएगा किसी भी कारण से जिनका नाम एसआईआर में वोटर लिस्ट से हटा है। उनको अब प्रशासन नोटिस भेजा। उस नोटिस के जवाब में वोटर अपना पक्ष रखते हुए नाम जुड़वा सकता है। ये नोटिस 17 दिसंबर से दिए जाएंगे। क्यों हटाए गए नाम? जैसलमेर जिले से कुल 23,420 हटाए गए नामों का विधानसभावार ब्योरा इस प्रकार है: 'नो मैपिंग वोटर्स' की स्थिति जिले में कुल 8,366 मतदाता 'नो मैपिंग वोटर्स' (No Mapping Voters) की श्रेणी में पाए गए हैं, जो कुल मतदाताओं का 1.68% है। पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियां आज से दावे और आपत्तियों की अवधि शुरू हो गई है। यह कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा: मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि पुनरीक्षण के बाद जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 760 हो गई है। सुव्यवस्थिकरण के बाद केंद्रों में कुल 65 की वृद्धि हुई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 pm

दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण की बैठक:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की फरीदाबाद मॉडल की सराहना, दिल्ली-एनसीआर के शहरों को अपनाने की सलाह दी

दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैयार की गई शहर-विशेष कार्ययोजनाओं के सख्त और प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने हिस्सा लिया और फरीदाबाद के लिए आगामी वर्ष का विस्तृत एक्शन प्लान प्रस्तुत किया। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से विशेष रूप से सराहा गया। खास तौर पर नगर निगम की पॉट होल रिपेयर एंड मेंटेनेंस वैन को एक प्रभावी और अभिनव पहल बताया गया, जिसे अन्य शहरों के लिए आदर्श माना गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की सराहना केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस पहल को रोल मॉडल करार देते हुए कहा कि सड़क गड्ढों की त्वरित मरम्मत से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु होती है, बल्कि सड़कों से उड़ने वाली धूल पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाता है। उन्होंने दिल्ली सहित अन्य एनसीआर शहरों में भी इस मॉडल को अपनाने की सलाह दी। वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई बैठक में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों का एंड-टू-एंड पक्का-करण और टाइलिंग, सड़कों के किनारे और खाली स्थानों पर पौधारोपण, पौधा वितरण जैसे कार्यों की भी प्रशंसा की गई। इसके साथ ही नगर निगम फरीदाबाद द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे अन्य उपायों—मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों, एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर के नियमित उपयोग—की विस्तृत समीक्षा की गई। नगर निगम फरीदाबाद ने बैठक में यह भी आश्वस्त किया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में ठोस और स्थायी सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े सभी आवश्यक कदम भविष्य में उठाए जाएंगे

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 pm

कोडरमा घाटी में सड़क हादसा:भंडारे से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान

कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेघातरी निवासी 25 वर्षीय सनी कुमार, पिता पकौड़ी लाल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर सनी अपने एक दोस्त के साथ अपनी बाइक से मेघातरी से कोडरमा घाटी के ताराघाटी में आयोजित एक भंडारे में प्रसाद लेने गया था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए भंडारे से प्रसाद लेने के बाद वे मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे अपने घर मेघातरी लौट रहे थे। इसी दौरान कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक सनी और घायल साथी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल साथी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि सनी वापसी में अपने घर के लिए राशन का सामान भी ले जा रहा था, जो दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 pm

बांग्लादेश बॉर्डर से सबसे ज्यादा 7,528 घुसपैठिए भारत में आए:चीन से 11 साल में कोई घुसपैठ नहीं; पाकिस्तान सीमा पर 93% हिस्से की फेंसिंग हुई

सरकार ने मंगलवार को बताया कि 2014 से अब तक सबसे ज्यादा घुसपैठ भारत‑बांग्लादेश सीमा से हुई है। यहां से पिछले 11 साल में 7528 घुसपैठिए भारत में घुसे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को लिखित जवाब में ये जानकारी दी। वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा से 425 लोग गैरकानूनी तरीके से देश में घुसे हैं। उन्होंने बताया कि भारत‑चीन सीमा पर घुसपैठ का कोई भी मामला अब तक रिकॉर्ड नहीं किया गया है। राय ने बताया कि भारत ने सुरक्षा मजबूत करने और घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर 93% से ज्यादा हिस्से पर फिजिकल फेंसिंग पूरी कर ली है। वहीं भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के करीब 79% एरिया में फेंसिंग लगा दी गई है। वहीं 2025 में जनवरी से नवंबर तक बांग्लादेश सीमा से 1104 घुसपैठिये भारत में घुसे हैं। पाकिस्तान सीमा से 32, म्यांमार सीमा से 95 और नेपाल-भूटान बॉर्डर से 54 लोग गैरकानून रूप से भारत में दाखिल हुए हैं। पाकिस्तान बॉर्डर पर 154.524 किलोमीटर पर फेंसिंग बाकी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर की कुल लंबाई 2,289.66 किलोमीटर है। इसमें से 2,135.136 किलोमीटर पर फेंसिंग पूरी हो चुकी है, जो कुल सीमा का 93.25% है। बाकी 154.524 किलोमीटर (6.75%) हिस्से पर अभी फेंसिंग नहीं हुई है। भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर की कुल लंबाई 4,096.70 किलोमीटर है। इसमें से 3,239.92 किलोमीटर पर फेंसिंग की जा चुकी है, जो 79.08% है। करीब 856.778 किलोमीटर (20.92%) सीमा पर अभी फेंसिंग बाकी है। सरकार ने यह भी बताया कि भारत-म्यांमार की 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा में अब तक 9.214 किलोमीटर हिस्से पर फिजिकल फेंसिंग पूरी हो चुकी है। ये जानकारी टीएमसी सांसद जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया और शर्मिला सरकार के सवाल के जवाब में दी गई, जिसमें बिना फेंसिंग वाले बॉर्डर एरिया का विवरण मांगा गया था। बॉर्डर फेंसिंग घुसपैठ रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की सरकार की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... केंद्र से 1643 KM लंबे भारत-म्यांमार बॉर्डर पर फेंसिंग रोकने की मांग, मणिपुर में यूनाइटेड नगा काउंसिल ने दो NH ब्लॉक किए मणिपुर के संयुक्त नगा परिषद (UNC) ने केंद्र सरकार के खिलाफ 'व्यापार प्रतिबंध' शुरू किया है। इसके तहत नागा-प्रधान इलाकों और राज्य से निकलने वाले नेशनल हाईवे 2 और 37 को ब्लॉक किया। अब यहां पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। UNC केंद्र के 1643KM लंबे भारत-म्यांमार बॉर्डर पर फेंसिंग और फ्री मूवमेंट रिजीम (FMR) समाप्त करने के फैसले का विरोध कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:07 pm

पश्चिमी हाईकोर्ट बेंच की मांग पर कल प्रदर्शन:संभल में वकील हड़ताल पर रहेंगे, बाजार भी बंद रहेगा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर संभल में कल विरोध प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते पूरा बाजार भी बंद रहेगा। अधिवक्ताओं ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। यह निर्णय मंगलवार को संभल कोतवाली क्षेत्र के मुंसिफ कोर्ट के बार कक्ष में हुई अधिवक्ताओं की बैठक में लिया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने का फैसला किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर संभल के ज़िला बार सभागार में अधिवक्ताओं, व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एडवोकेट संघर्ष समिति लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रही है। यह मांग किसी एक वर्ग या जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ी है। आगरा, मेरठ, संभल और मुरादाबाद जैसे जिलों से इलाहाबाद जाकर मुकदमों की पैरवी करना आम लोगों के लिए समय और धन की बर्बादी के साथ-साथ कई अन्य परेशानियां भी पैदा करता है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने जानकारी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर 22 जिलों में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया गया है। यह प्रदर्शन एडीएम कोर्ट पर किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:07 pm

नाबालिग से रेप करने वाले को 10 साल की सजा:पिता मजदूरी पर बाहर गए थे, रात को बेटी से जबर्दस्ती रेप किया

पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से रेप करने वाले 30 साल के आरोपी अजीत को 10 साल की सजा और 10 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है। नाबालिग से रेप का मामला 2024 का है। विशिष्ठ लेाक अभियोजक विनोद शर्मा ने बताया कि पोक्सो कोर्ट ने रेप करने वाले अजीत को 10 साल की सजा सुनाई है। मामला ये है कि 4 मई 2024 को नाबालिग के पिता ने भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह घर से बाहर मजदूरी करने गया था। रात को उसकी नाबालिग बेटी टॉयलेट करने बाहर आई तो अजीत यादव ने उसे पकड़ लिया और जबर्दस्ती रेप किया। यही नहीं बेटी को बार-बार वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता रहा। उसे जबर्दस्ती ले जाने का प्रयास भी किया गया। उसके करीब एक महीने बाद वह मजदूरी करके वापस भिवाड़ी आया। तब बेटी ने पूरा मामला बताया। फिर थाने में रिपोर्ट दी। अब कोर्ट ने गवाह व सबूत जानने के बाद आरोपी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:07 pm

उदयपुर के 37 युवा पहुंचे हनुमानगढ़:अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे

उदयपुर जिले के 37 युवा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत हनुमानगढ़ पहुंचे हैं। ये युवा पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे और स्थानीय संस्कृति को समझेंगे। यह कार्यक्रम माय भारत केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गणेशराज बंसल ने किया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. तीर्थराज शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार और प्रिंसिपल दुर्गादत्त सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र नीमीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम के तहत उदयपुर के युवाओं को कालीबंगा, भद्रकाली, मसीता वाली हेड और सुखासिंह मेहताब सिंह गुरुद्वारा जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, योग और अन्य विषयों पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य दलीप वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न जिलों की भाषा, रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति को समझने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य मुकेश जाखड़, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय मोयल और रामकुमार स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:06 pm

देवरिया में डीआईजी ने छात्रों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया:कहा- समाज का जागरूक होना जरूरी, महिला अपराधों पर होगा प्रभावी नियंत्रण

देवरिया में मंगलवार को एसेंट एकेडमी ऑफ साइंसेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोरखपुर के डीआईजी एस. चनप्पा और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। डीआईजी एस. चनप्पा ने 'मिशन शक्ति' के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम बनाना है। डीआईजी ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में जागरूकता बढ़ाकर ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। डीआईजी ने सड़क सुरक्षा को जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर विषय बताया। उन्होंने दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया। डीआईजी ने छात्रों से अपील की कि वे तेज रफ्तार, मोबाइल फोन के उपयोग और नशे में वाहन चलाने से बचें, यातायात नियमों का पालन करें और जागरूकता फैलाएं। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112, 1090 और 1091 पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की परेशानी या उत्पीड़न को न छिपाएं और निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करें। सीओ संजय कुमार रेड्डी ने साइबर अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग, फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक और ओटीपी के माध्यम से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दें। कार्यक्रम में आत्मरक्षा के सरल उपायों और सरकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक सोनू केजरीवाल, प्रवीण केडिया, प्रेमनाथ कुशवाहा और प्रधानाचार्य नंदराम प्रजापति सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:06 pm

बलरामपुर में 15 हजार का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार:मवेशियों को जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य

बलरामपुर पुलिस ने गो-तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पचपेड़वा क्षेत्र से 15 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त को नेपाल सीमा के पास भाथर पुल से गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त बैलों को जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था। यह मामला 29 दिसंबर 2024 का है, जब थाना पचपेड़वा के इमिलिया कोडर गांव में खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने तीन लोगों को दो बैलों को पीटते हुए ले जाते रंगे हाथों पकड़ा था। ग्रामीणों ने दो अभियुक्तों को मौके पर ही दबोच लिया था, जबकि एक फरार हो गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि बैलों को चोरी-छिपे नेपाल बेचने की योजना थी, जहां उनकी अधिक कीमत मिलती है। इस संबंध में थाना पचपेड़वा में मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि पीताम्बर नामक अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था। एसपी विकास कुमार के निर्देशों पर, प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को फरार इनामी अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन को गिरफ्तार कर लिया। पीताम्बर अमरूतहवा डीहवा, थाना गनेशपुर, जनपद कपिलवस्तु (नेपाल) का निवासी है। पूछताछ के दौरान, अभियुक्त पीताम्बर ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बैलों को चोरी से जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचता था। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जोखन प्रसाद, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव और कांस्टेबल वासुदेव गौड़ शामिल थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:05 pm

झुंझुनूं मतदाता सूची से 1.16 लाख नाम हटाए:सबसे कम खेतड़ी से हटे, 71 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट हो चुके

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2026 के तहत झुंझुनूं की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव किया गया है। मतदाता सूची में जिले से 1,16,082 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। यह कटौती उन नामों की है, जिनके गिनती (गणना) के फॉर्म अप्राप्त (undelivered) रहे थे।इस बड़े फेरबदल के बाद, जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18,48,032 से घटकर अब 17,31,950 रह गई है। किस विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा नाम कटे सबसे अधिक कटौती झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से हुई है, जहां से अकेले 20,280 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। सबसे कम कटौती खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज की गई है, जहां 11,211 नाम हटाए गए हैं। 1.16 लाख नामों को हटाने के मुख्य कारण पुराने केंद्र: 1,741नवीन सृजित केंद्र: 278वर्तमान कुल केंद्र: 2,019इस पुनर्गठन के बाद, अब जिले में ऐसा कोई भी मतदान केंद्र नहीं है जहां 1,200 से अधिक मतदाता हों। जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटे हैं या नए नाम जोड़ने हैं, उनके लिए निर्वाचन विभाग ने 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक का समय दिया है। कैसे करें आवेदन: संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के पास जाकर या ऑनलाइन (वोटर हेल्पलाइन एप/पोर्टल) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नए मतदाता: 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अब तक 3,135 ऑनलाइन और 1,126 ऑफलाइन फॉर्म-6 जमा हुए हैं। अंतिम प्रकाशन: सभी दावों और आपत्तियों को निपटाने के बाद, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:05 pm

रायसेन में ट्रैक्टर-ट्रॉली रूट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन:शहर से ले जाने की मांग पर अड़े, पुलिस से बैरिकेड्स हटाने की मांग की

रायसेन शहर में मंगलवार को किसानों ने यातायात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लिए बनाए गए नए रूट का विरोध किया। किसानों ने सागर तिराहे पर अपने ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर दिए, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसान अपनी धान की उपज बेचकर कृषि उपज मंडी से वापस लौट रहे थे। उन्होंने मांग की कि यातायात पुलिस बैरिकेड्स हटाए और उन्हें शहर के मुख्य बाजार से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकालने की अनुमति दे। किसानों का कहना था कि भोपाल रोड, सैंडोरा और बाईपास से होकर जाने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है और यह रास्ता काफी लंबा पड़ता है। इसी समस्या के कारण वे शहर के बीच से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ले जाने पर अड़े थे। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल, सैंडोरा चौकी प्रभारी शैलेंद्र दायमा और यातायात प्रभारी लता मालवीय मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर डटे रहे। दरअसल, इन दिनों धान की बंपर आवक के चलते प्रतिदिन हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दशहरे मैदान पहुंच रही हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी। इसी स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लिए नया रूट प्लान तैयार किया था। सांची रोड से आने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भोपाल रोड बाईपास, सैंडोरा होते हुए दशहरे मैदान आने और इसी रूट से वापस जाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके अतिरिक्त, अन्य दिशाओं से आने वाली ट्रॉलियों के लिए इंडियन चौराहा, सराफा बाजार से सागर तिराहे तक के लिए भी नया रूट प्लान किया गया था।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:04 pm

दिल्ली में गुरु गोरखनाथ मंदिर हटाने का विरोध:मुजफ्फरनगर में पंजाबी समाज का प्रदर्शन, भजन-कीर्तन कर जताई नाराजगी

राजधानी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली सरकार द्वारा गुरु गोरखनाथ मंदिर को हटाए जाने को लेकर देशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर मुजफ्फरनगर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पंजाबी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में भगवा झंडे लेकर भजन-कीर्तन किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। प्रदर्शनकारी भजन-कीर्तन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने दिल्ली में वर्षों पुराने गुरु गोरखनाथ मंदिर को हटाए जाने के निर्णय पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गुरु गोरखनाथ भगवान में देशभर के लाखों श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। मंदिर हटाए जाने से अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं और सनातन धर्म को ठेस पहुंची है। उनका आरोप है कि यह कार्रवाई जनभावनाओं का सम्मान किए बिना की गई है, जो स्वीकार्य नहीं है। पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों ने मांग की कि जिस स्थान से मंदिर हटाया गया है, वहीं पर गुरु गोरखनाथ भगवान का मंदिर फिर से स्थापित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो देशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक वापस लौट गए। प्रशासन ने ज्ञापन को संबंधित उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:03 pm

सोनीपत जिले में डीजल ऑटो बंद करने का ऐलान:1 जनवरी 2026 से पूरी तरह प्रतिबंध; प्रदूषण नियंत्रण को लेकर फैसला

वायु प्रदूषण पर सख्ती के तहत सोनीपत जिले में डीजल ऑटो के संचालन पर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समय सीमा के बाद डीजल ऑटो सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डीजल ऑटो को चरणबद्ध तरीके से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 31 दिसंबर 2025 तक हटेंगे डीजल ऑटो जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, सोनीपत सुभाष चन्द्र ने बताया कि जिले में 31 दिसंबर 2025 तक सभी डीजल ऑटो को श्रेणीबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके बाद डीजल से चलने वाले किसी भी ऑटो को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी। 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह प्रतिबंध प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि 1 जनवरी 2026 से जिले में डीजल ऑटो का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देश संख्या 70 के तहत लिया गया है। इसका उद्देश्य एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार लाना और प्रदूषण के स्रोतों पर प्रभावी नियंत्रण करना है। ऑटो चालकों के साथ हुई बैठक मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में डीजल ऑटो मालिकों और चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑटो चालकों को फैसले की जानकारी दी गई और भविष्य की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ऑटो यूनियन के प्रधान इंद्रजीत सहित राजकुमार, सतीश कुमार, आनंद कुमार, प्रेम सिंह, दिनेश, रोहताश, प्रताप सिंह और संजय समेत अन्य ऑटो चालक उपस्थित रहे। सभी को प्रशासन के निर्णय से अवगत कराया गया

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:02 pm

डीडवाना में मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026: प्रारूप सूची जारी:16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

डीडवाना में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेन्द्र खडगावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूचियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 को पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत 4 नवंबर से 11 दिसंबर 2025 तक गणना चरण पूरा किया गया। गहन पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 13,63,684 मतदाता थे। इनमें से 12,80,676 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर जमा किए, जिनके नाम 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गणना चरण में 83,008 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए। इन मतदाताओं में 15,833 मृत, 54,820 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 7,449 गैरमौजूद, 4,440 एकाधिक स्थान पर पंजीकृत और 466 अन्य कारणों से संबंधित मतदाता शामिल हैं। इन सभी की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट और जिला वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही, यह सूची मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है। डॉ. खडगावत ने जानकारी दी कि अब तक 2,243 फॉर्म-6 ऑनलाइन और 2,016 फॉर्म-6 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। इनका नियमानुसार सत्यापन कर मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। फॉर्म-6 प्राप्त करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र युवा भी अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है। पहले जिले में 1,229 मतदान केंद्र थे, जिनका पुनर्गठन कर 246 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब जिले में कुल 1,475 मतदान केंद्र हैं और कोई भी केंद्र 1200 से अधिक मतदाताओं वाला नहीं है। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध 15 दिन के भीतर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रथम अपील की जा सकेगी, और उसके बाद 30 दिन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष द्वितीय अपील का प्रावधान है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।बैठक में सीपीआई(एम) से रामचन्द्र रणवा, कांग्रेस से जिला अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन गैसावत सहित पार्टी पदाधिकारी, बसपा से श्री रामेश्वर लाल बावरी, भाजपा से पूर्व जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी व श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:01 pm

कोटा के कंसुआ इलाके की दूध डेयरी में चोरी:चोर प्लास्टिक के कट्टे को मुंह पर डाल कर आया, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के कंसुआ इलाके की मेन रोड पर स्थित श्रीनाथ दूध डेयरी में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसा और गल्ले में रखी करीब 50 से 60 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी मेन रोड पर हुई, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर निकल गया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान मालिक के भतीजे यशपाल गट्टू ने बताया कि यह घटना 14 दिसंबर की देर रात करीब ढाई बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक पास में स्थित सामुदायिक भवन के पीछे वाली गली से छत पर चढ़ता है और फिर सीढ़ियों के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश करता है। दुकान में घुसते ही वह अपनी पहचान छिपाने के लिए वहां रखे एक कट्टे से अपना मुंह ढक लेता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि चोर दुकान के अंदर काफी देर तक आराम से चोरी करता रहा। वह गल्ले में रखे रुपए एक थैली में भरता है और साथ ही अलमारी में रखी पशुपालकों को भुगतान के लिए रखी गई रुपयों की गड्डी भी निकाल लेता है। इसके बाद वह उसी रास्ते से फरार हो जाता है। चोर की गतिविधियों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे दुकान और आसपास के रास्तों की पूरी जानकारी थी। गट्टू ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर सब कुछ सामान्य नजर आया, लेकिन शाम को जब दूध सप्लाई करने वाले पशुपालक रुपए लेने पहुंचे तो गल्ले में एक भी नोट नहीं मिला। कर्मचारियों से पूछताछ की गई और घर पर भी जानकारी ली गई, लेकिन सभी ने चोरी से इनकार किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें चोरी की पूरी घटना सामने आ गई। घटना की सूचना तुरंत उद्योग नगर थाना पुलिस को दी गई। दुकान संचालक के बेटे की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए हैं। उद्योग नगर थाने के एएसआई सतवीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:01 pm

बलरामपुर में गन्ना खरीद में चीनी मिलों की मनमानी:सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

बलरामपुर के चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद में की जा रही मनमानी के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सपाइयों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि तीनों चीनी मिलें क्षेत्रीय किसानों का गन्ना नहीं खरीद रही हैं। गैंसड़ी विधायक राकेश यादव और पूर्व विधायक मशहूद खांन के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता गन्ना लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। विधायक राकेश यादव ने बताया कि बलरामपुर, तुलसीपुर और इटईमैदा चीनी मिलें स्थानीय किसानों के गन्ने की खरीद में रुचि नहीं ले रही हैं, जबकि बाहरी गन्ना तेजी से खरीदा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय किसानों को धीमी गति से तौल पर्ची दी जा रही है, जिससे वे पेड़ी का गन्ना काटकर गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इटईमैदा चीनी मिल पर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने का भी आरोप है, जिससे किसान परेशान हैं। गन्ना उतरवाई के नाम पर भी केंद्रों पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की। इस दौरान इकबाल जावेद, नरसिंह पाल यादव, विशाल श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, परवेज उमर, आकाश सिंह यादव, मनीष चंद सोनकर, विनोद कुमार, सोनू यादव, मुशीर खान पप्पू, मो. अफजाल और राम देव यादव सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 pm

कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:3Kg चांदी ले गए चोर; देवर बोला- भाभी तुम मेरा प्यार हो; JCB के आगे लेटी महिलाएं

नमस्कार,कानपुर में आज (मंगलवार) की बड़ी खबर ज्वेलरी शॉप में चोरी की रही। 3 चोर 3 किलो चांदी के गहने ले गए। कानपुर पुलिस ने एक्टर सोनू सूद और रेसलर खली को दूसरा नोटिस जारी किया है। सोनू सूद भी अब फंसते दिख रहे हैं। वहीं, देवर ने अपनी भाभी से कहा- तुम मेरा प्यार हो, तुम्हारे पति की हत्या करके तुमसे शादी करूंगा। ट्रेन में एक युवक के पास 38.20 लाख रुपए कैश मिले। RPF ने उसे अरेस्ट कर लिया। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 pm

महिला कांग्रेस का मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन:मंदसौर में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में पुतले जलाए, तुरंत बर्खास्तगी की मांग

मंदसौर में महिला कांग्रेस ने मंगलवार दोपहर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महिलाओं पर उनकी कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में किया गया, जिसमें मंत्री के पुतले भी फूंके गए। मंत्री विजय शाह ने हाल ही में कथित तौर पर कहा था, “जो बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराई जाएगी।” इस बयान के विरोध में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेत्री जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुईं। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान मंत्री के दो पुतले जलाए गए। यह प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राखी सत्रावाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान, राज्य सरकार से मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन मंदसौर तहसीलदार पंकज कुमार जाट को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन राखी सत्रावाल ने किया। इस दौरान राखी सत्रावाल ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि लाडली बहनों को धमकाने और महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। महिला कांग्रेस ने राज्य सरकार से मंत्री विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। इनमें प्रमुख रूप से राखी सत्रावाल, रफत पयामी, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, अनीता भदोरिया, वर्षा सांखला, नेहा कनकमल जैन, नमृता सत्रावाला, योगिता बैरागी, रेखा परनाम, जानकी यादव, मीना चौहान, सोनिया जैन, सुनीता माली, पूजा माहेश्वरी, माधवी वर्मा, प्रमिलसिंह राठौर, लता वर्मा, कमला बुआजी (अमलावद) सहित अन्य महिला नेत्री शामिल थीं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:59 pm

रेलवे जंक्शन की मांग पर पिंडवाड़ा बंद:हजारों लोग सड़कों पर उतरे, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरोही के पिंडवाड़ा शहर मंगलवार को रेलवे जंक्शन की लंबित मांग को लेकर पूरी तरह बंद रहा। पिंडवाड़ा जन संघर्ष समिति के आह्वान पर हुए इस बंद में व्यापारी, ग्रामीण, सामाजिक संगठन और आम नागरिक एकजुट हुए। सुबह से ही बाजार, प्रतिष्ठान और निजी संस्थान बंद रहे, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान अम्बेडकर भवन से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक एक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी रैली में शामिल प्रदर्शनकारी पिंडवाड़ा के बजाय स्वरूपगंज में रेलवे सर्वे किए जाने के निर्णय से नाराज थे। उन्होंने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर प्रशासन तथा रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पिंडवाड़ा का हक पिंडवाड़ा को दो और रेलवे जंक्शन नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा जैसे नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। बाजारों में सन्नाटा बंद के कारण पिंडवाड़ा के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे यातायात भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी, हालांकि पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रैली के समापन पर एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी नरेंद्र जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पिंडवाड़ा में रेलवे जंक्शन स्थापित करने की मांग की गई। इसके साथ ही, स्वरूपगंज में प्रस्तावित रेलवे सर्वे के निर्णय पर पुनर्विचार करने और क्षेत्रीय जनभावनाओं का सम्मान करने की भी मांग की गई। जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने तर्क दिया कि पिंडवाड़ा भौगोलिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टि से रेलवे जंक्शन के लिए एक उपयुक्त स्थान है। आंदोलनकारियों ने पिंडवाड़ा की भौगोलिक स्थिति और यात्री भार का हवाला दिया। उनका तर्क है कि पिंडवाड़ा सिरोही जिले का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र है। यहां से बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आबूरोड, उदयपुर, जोधपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों की ओर यात्रा करते हैं। इसके बावजूद, यह क्षेत्र अभी भी रेलवे जंक्शन जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:58 pm

निगम का अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला:बिलासपुर में गार्ड रूम और अनुमति के विपरीत किए गए निर्माण पर कार्रवाई

बिलासपुर नगर निगम ने मंगलवार को शहर में दो जगहों पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। एक जगह रोड गार्डन की जमीन पर बन रहे गार्ड रूम को ध्वस्त किया गया। जबकि दूसरी जगह अनुमति के विपरीत किए गए निर्माण को हटाया गया। नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर अनुपम तिवारी ने बताया कि नर्मदा नगर में प्रार्थना चौधरी की ओर से बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। पड़ोसी अमित शुक्ला की शिकायत पर प्रार्थना चौधरी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद, उन्होंने उस स्थान पर निर्माण के लिए ढलाई शुरू करने का प्रयास किया था, जिसे नक्शे में खुला छोड़ा गया था। इस निर्माण को बुलडोजर से हटा दिया गया। अवैध रूप से किया जा रहा था गार्ड रूम का निर्माण उन्होंने कहा कि दूसरी कार्रवाई ग्रीन पार्क कॉलोनी में की गई, जहां रोड गार्डन की जमीन पर अवैध रूप से गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा था। इस अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। यह अतिक्रमण रैनी एस गिर और मधुलिका लाल की ओर से किया गया था। बिल्डिंग ऑफिसर की बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के हजारों मामले लंबित हैं। पिछले दो महीनों में भवन अनुज्ञा शाखा और जोन कार्यालयों ने अवैध निर्माण के संबंध में 300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं। अवैध निर्माण नियमितीकरण के लिए ‘राजीनामा सुनवाई’ शिविर इसके अलावा नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए पिछले गुरुवार से एक शिविर का आयोजन किया है। जिसे 'राजीनामा सुनवाई' नाम दिया गया है। पहले गुरुवार की सुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22 प्रकरण राजीनामा के योग्य पाए गए।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:58 pm

रीवा में गोवंश को लेकर तनाव:स्कूल के पास मिला कटा सिर; हिंदू संगठनों में नाराजगी

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में गौवंश से जुड़े मामलों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 44 स्थित मूक-बधिर विद्यालय के पास सामने आया, जहां एक गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठनों के मुताबिक अब तक कई बार गोवंश की मांस बिक्री और सिर मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। 28 मार्च 2023:थाना क्षेत्र में गौवंश मांस मिलने का पहला मामला सामने आया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। 19 जुलाई 2024:एक बार फिर गौवंश मांस मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी। मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की गई। 04 फरवरी 2025:गौवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की। 02 अप्रैल 2025:गौवंश वध से जुड़ा एक और मामला सामने आया। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद घटनाओं की पुनरावृत्ति ने सवाल खड़े किए। 27 सितंबर 2025:लक्ष्मण बाग क्षेत्र में गौवंश मांस मिलने से माहौल गरमा गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 16 दिसंबर 2025:मूक-बधिर विद्यालय के पास गौवंश का कटा सिर मिलने से स्थिति गंभीर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हिंदू संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनीइस मामले में हिंदू संगठन की ओर से पं. बालकृष्ण द्विवेदी ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,“बिछिया थाना क्षेत्र में बार-बार गौवंश के साथ हो रही घटनाएं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। गौवंश हिंदू समाज के लिए आस्था का विषय है।यदि समय रहते आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो जनआक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है। हम मांग करते हैं कि गौवंश क्रूरता निवारण अधिनियम और गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आंदोलन होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी बोले हो सकता है कुत्तों ने शिकार बनाया होबिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय का कहना है कि हो सकता है कि गोवंश को किसी कुत्ते ने शिकार बनाया हो। लिखित शिकायत मिलना बाकी है। मामले की जांच की जाएगी। हालांकि हिन्दू संगठनों ने शरीर के कोई अवशेष और हड्डी तक मिलने पर थाना प्रभारी को उनके बयान पर घेरा है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:57 pm

सीधी के रामपुर नैकिन में बस-ट्रक की टक्कर:6 यात्री घायल, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराव चौकी के ग्राम पटना के पास मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। रामपुर नैकिन से रामनगर जा रही पंचवटी यात्री बस (क्रमांक एमपी 19 पी 0024) की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में कुल 41 यात्री सवार थे। घायल हुए छह यात्रियों को मामूली चोटें आईं। उन्हें तत्काल अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर सड़क संकरी है। बताया गया कि बस और ट्रक एक-दूसरे को साइड देने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह टक्कर हुई। हादसे में बस का सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया, और उसके साइड ग्लास तथा अन्य हिस्सों में भी क्षति हुई। घटना की सूचना मिलते ही पिपराव चौकी प्रहरी शेषमणि मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने और यातायात को सामान्य करने में सहायता की। चौकी प्रहरी शेषमणि मिश्रा ने पुष्टि की कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई थीं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:57 pm