डिजिटल समाचार स्रोत

ललितपुर उपचुनाव मतगणना शुरू:नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा-सपा में सीधी टक्कर

ललितपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। हाईवे स्थित अमरपुर मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है। यह मतगणना कुल 6 चक्रों में पूरी होगी, जिसके लिए 26 टेबलें लगाई गई हैं। वर्तमान में पहले चक्र की मतगणना चल रही है। यह सीट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरला जैन के 24 जून को निधन के बाद रिक्त हुई थी। उपचुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें 1 लाख 30 हजार 908 मतदाताओं में से 48 हजार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 36.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी से सोनाली जैन, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से नीलम चौबे, और निर्दलीय प्रत्याशी नाजरीन बानो व मीना राजा शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:43 am

दिवाली पर मिठाइयों का सैंपल, दो माह बाद आएगी रिपोर्ट:बिलासपुर में 18 से अधिक मिठाई दुकानों से लिए गए सैंपल, खोवा और छेने के मिठाइयों की जांच

बिलासपुर में दिवाली त्योहार के ठीक पहले फूड सेफ्टी अफसरों ने 18 से अधिक मिठाई दुकानों में दबिश दी। इस दौरान खोवा, छेने सहित गोंद लड्डू, काला जामुन के सैंपल लिए गए। विभाग ने अब तक डेढ़ दर्जन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है, जिसकी रिपोर्ट त्योहार के दो माह बाद आएगी। ऐसे में लोगों को यह पता नहीं चलेगा कि वे जो मिठाई खा रहे हैं वह मानक है अमानक।त्योहारी सीजन में मिलावटी या गुणवत्ताहीन मिठाइयों की जांच करने जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिठाई दुकानों में पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविषा मरावी एवं अंकित गुप्ता के नेतृत्व में तखतपुर स्थित मेसर्स हरिओम स्वीट्स से बुंदी लड्डू और काजू बर्फी, शहर में सत्यम स्वीट्स से रोल बर्फी, महेश स्वीट्स तारबाहर से काला जामुन, बेकर्स फर्म तारबाहर से मथुरा पेड़ा और दिल्ली स्वीट्स रिंग रोड से गोंद लड्डू के नमूने लिए गए। इसके अलावा मनोज स्वीट्स मुंगेली नाका, महामाया स्वीट्स मुंगेली नाका सहित अन्य प्रतिष्ठानों से सैंपलों को परीक्षण और विश्लेषण के लिए रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई जांच के दौरान टीम ने दुकानों में साफ-सफाई, भंडारण की स्थिति और मिठाइयों की गुणवत्ता की भी बारीकी से पड़ताल की। अफसरों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद यदि सैंपलों में मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और नियम विनियम 2011 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन की मदद से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी मौके पर जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। केवल खानापूर्ति बन गई कार्रवाईत्योहारी सीजन में खोवा, दूध, मिठाई और तेल जैसे सामग्रियों के सेंपल लिए जाते हैं, लेकिन रिपोर्ट आने तक उपभोग हो चुका होता है। कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। त्योहारी सीजन में दिखावे की जांचत्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में नाराजगी भी देखी जा रही है। गोलबाजार के एक मिठाई व्यापारी ने कहा कि खाद्य विभाग हर साल दीपावली से 7-8 दिन पहले जागता है। मिठाइयां बनने का काम दो हफ्ते पहले ही चालू हो जाता है। अगर, गोदामों पर समय पर छापा मारा जाए, तो नकली मिठाइयां बाजार तक नहीं पहुंचती। अफसर केवल व्यापारियों को परेशान करने के लिए इस तरह की जांच करते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:42 am

जलेसर में मोबाइल चोरी का VIDEO:सराफा व्यापारी सो रहा था, चोर उठा ले गए मोबाइल

जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सर्राफ की दुकान से मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना जलेसर बाजार के मोहल्ला शेरगंज में स्थित आशीष वर्मा की सर्राफ की दुकान पर हुई। बताया गया है कि घटना के समय दुकानदार आशीष वर्मा दुकान के अंदर सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दुकान के काउंटर पर आया। उसने मौका पाकर चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन को बड़ी चालाकी से निकाला और तुरंत वहां से फरार हो गया। चोरी का पता चलने पर दुकानदार आशीष वर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ जलेसर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की पहचान करने तथा मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:41 am

एटीएस-ईवीएम गोदाम की जमीन कब्जाई:प्रयागराज में कभी अतीक अहमद के करीबी और फिर विरोधी बने प्रॉपर्टी डीलर का कारनामा, राजस्व जांच में खुलासा

प्रयागराज में कभी माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे और बाद में उसके विरोधी बने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद खालिद का बड़ा कारनामा उजागर हुआ है। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसने एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) और ईवीएम गोदाम की जमीन तक पर कब्जा कर लिया। लेखपाल सुधीर कुमार और अनूप कुमार की संयुक्त रिपोर्ट में बताया गया है कि जैद ने सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा कर बिना अनुमति के प्लॉटिंग की और उन्हें लोगों को बेच डाला। खरीदी से ज्यादा जमीन बेच दी रिपोर्ट के मुताबिक, जैद खालिद ने रसूलपुर काशीपुर गांव में लगभग 0.38 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी, लेकिन उसने 0.48 हेक्टेयर जमीन बेच दी। यानी उसने 0.10 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन बेचकर लोगों को धोखा दिया। यह पूरा काम बिना किसी वैध अनुमति के किया गया। रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर सौदेबाजी जांच में सामने आया कि जैद खालिद ने अपने भाई जसीम अहमद, राहिल सिद्दीकी, महमूद अख्तर, अबू जैद, दिलशाद और धीरेन्द्र प्रताप सिंह जैसे करीबियों के नाम पर भी जमीन खरीदी और मिलकर प्लॉटिंग की। बाद में इन जमीनों को टुकड़ों में बांटकर अलग-अलग लोगों को बेच दिया गया। सार्वजनिक रास्ते और नाले की जमीन पर कब्जा रिपोर्ट में कहा गया है कि जैद खालिद ने रसूलपुर काशीपुर उपरहार गांव में सार्वजनिक रास्ते (चकमार्ग) और नाले की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। उसने एटीएस की जमीन पर रास्ता बनाकर अपनी प्लॉटिंग साइट से जोड़ दिया। इसी तरह गाटा संख्या 212 की जमीन का हिस्सा ईवीएम गोदाम के लिए दर्ज है, जिस पर जैद और उसके भाई ने मिट्टी भराई कर कब्जा कर लिया और प्लॉट काटने लगे। पीडीए और रेरा से अनुमति नहीं ली रिपोर्ट में कहा गया है कि जैद और उसके साथियों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) और रेरा से कोई अनुमति नहीं ली। फिर भी उन्होंने जमीन काटकर प्लॉट बनाए और उन्हें बेचा। इससे ग्रामसभा और सरकारी जमीनों पर कब्जा हुआ। लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और आईजीआरएस पर भी की। थाने में मुकदमे की तैयारी लेखपालों की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने जैद खालिद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुरामुफ्ती थाने में तहरीर भेजी है। हालांकि फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। प्रयागराज की रैंकिंग पर असर का खतरा रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो जिले की प्रशासनिक रैंकिंग पर असर पड़ सकता है। अधिकारियों ने जैद खालिद और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। कौन है जैद खालिद? मोहम्मद जैद खालिद का नाम पहली बार 2019 में सुर्खियों में आया था, जब उसने माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अतीक ने उसे अगवा कर देवरिया जेल बुलवाया और पिटाई की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैद कभी अतीक अहमद का करीबी था और कई मामलों में उसके गुर्गों के साथ नामजद हुआ। वह अतीक के कुख्यात शूटर अभी प्रधान का दामाद भी है। हाल में ही उस पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:38 am

अज्ञात बस ने मजदूर को रौंदा, एक की मौत:पीलीभीत में निर्माणाधीन पुल के पास हादसा, दूसरा घायल

पीलीभीत के पूरनपुर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बड़ी नहर के निर्माणाधीन पुल के पास एवरेजन रोड पर अज्ञात बस ने सड़क किनारे सो रहे दो मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के कपूरपुर निवासी सोनू (32) पुत्र जंगेलाल के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए उसके साथी का नाम रोहित है, जो कटरिया, हरदोई का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर पुल निर्माण कार्य में लगे हुए थे। रात में काम खत्म होने के बाद वे एवरेजन रोड के किनारे सो गए थे। सुबह लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल पवन पांडे ने बताया कि फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:38 am

बुरहानपुर में कर्मचारियों की लंबित वेतन-डीए एरियर पर बैठक:​​​​​​​डिप्टी कलेक्टर पुराणिक ने 15 दिन में सभी मुद्दों के निपटारे का आश्वासन दिया

बुरहानपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक गुरुवार शाम को हुई। नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन, डीए एरियर और अंशकालीन कर्मचारियों के लंबित वेतन सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि 12 और 24 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के क्रमोन्नति आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एरियर की राशि नहीं मिली है। यह मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में 2023 से लंबित डीए एरियर के भुगतान और अंशकालिक कर्मचारियों के पिछले तीन माह से रुके वेतन को दीपावली से पहले जारी करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) सेवानिवृत्ति के दिन ही जारी करने और उनकी जमा राशि का तत्काल भुगतान करने जैसे विषय भी रखे गए। सहायक आयुक्त भारत जांचपुरे ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं, डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी पल्लवी पुराणिक ने कहा कि सभी लंबित कार्य 15 दिन के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राऊत, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के दिलीप इंगले, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमर पाटील, जिला अध्यक्ष धनराज पाटील, नेशनल मूवमेंट जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, संयोजक विजय राठौड़, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, राज्य कर्मचारी संघ के संजय सिंह गहलोत, सुनील कोटवे, ट्रायफल वेलफेयर के जितेंद्र शर्मा और किशोर जाधव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:37 am

श्रावस्ती में ट्रक ने तीन लड़कों को रौंदा:मॉर्निंग वॉक पर निकले एक किशोर की मौत, दूसरा गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लड़के घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जो की मृतक का सगा भाई है, और उसे बहराइच रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक और उसका चालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। दरअसल जानकारी के अनुसार, इकौना बाईपास के पास सूरज, प्रिंस और आकाश नामक तीन लड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। आराध्या हॉस्पिटल के सामने स्थानीय लोगों की माने तो दो ट्रकों के ओवरटेक करने के दौरान वे उनकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 16 वर्षीय आकाश और 18 वर्षीय सूरज (दोनों सगे भाई, पुत्र विष्णु दयाल) के साथ 14 वर्षीय प्रिंस (पुत्र सुनील, जो सूरज और आकाश का मौसेरा भाई है) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहाँ पर डॉक्टरों ने जांच के बाद 16 वर्षीय आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आकाश के सगे भाई 18 वर्षीय सूरज को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। जहां से लखनऊ रेफर करने की बात सामने आ रही है, वहीं पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। परिजनों का कहना है कि बच्चे रोज सुबह घूमने जाते थे और इसी दौरान ट्रक से यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने मांग की है कि ट्रक को पकड़ा जाना चाहिए। परिजनों ने बताया कि मृतक आकाश अनंता स्कूल में पढ़ता था और कंजड़वा, इकौना का निवासी था। स्थानीय लोगों ने भी घटनास्थल पर ट्रक से हादसे की जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:37 am

सिरसा में रंजिशन पिता पर तेजधार हथियार से हमला:बेटे के साथ हुआ था झगड़ा, 7 पर केस दर्ज, घर आ रहा था

सिरसा में बेटे के साथ हुए झगड़े की रंजिशन में उसके पिता पर गांव के कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल को काफी चोटें आई है, जिसके चलते उसका इलाज चल रहा है। घायल का आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटे व गांव वाले का एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। उसी ने यह करवाया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में दड़बी निवासी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके परिवार में पत्नी व दो बेटियां और एक बेटा है। 8 तारीख काे रात्रि 9 बजे उसका बेटा हरप्रीत उर्फ सचिन किसी काम से वापस घर की ओर आ रहा था। उस समय बिल्ला उर्फ बलविन्द्र, बन्दु व विक्की, मीत व बिटु व अन्य उसकी ताक में थे और अपने हाथों में राड़ और तेजधार हथियार लिए हुए थे। जोगेंद्र उसके बेटे का पीछा कर रहा था। उसका बेटा घर के पास पहुंचा तो वह भी परिवार सहित बाहर आ गया। बन्दु ने उसके हाथ पर राड़ मारी और विक्की ने भी हाथ पर दातर मारा। मीत के हाथ में कृपाण थी, जो उसके हाथ की अंगुली पर जा लगी। अजयनायर ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया और जोगेंद्र ने उसे लात-घुसे मारे। रंजिशन किया था हमला ​शिकायत में सुखविंद्र ने बताया कि यह हमला रंजिशन किया गया है। करीब 20 से 22 दिन पहले उसके बेटे हरप्रीत सिंह व दड़बी निवासी कृष्ण का बलविंद्र के साथ झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश के चलते चोटें मारी है। पुलिस का कहना है कि जिस दिन अस्पताल से पुलिस को रूक्का प्राप्त हुआ। उस दिन संबंधित जांच अधिकारी कानून की प्रदर्शनी में कुरुक्षेत्र में गया हुआ था। वहां से आने के बाद घायल के बयान दर्ज किए गए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:36 am

खेत में पाइप उठाते समय नाबालिग को सांप ने डसा:झाड़-फूंक के बाद छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक 15 वर्षीय नाबालिग को खेत में पाइप उठाते समय सांप ने डस लिया। घटना के बाद परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ले गए, लेकिन आराम न मिलने पर छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, बड़ी मुहराई गांव निवासी मोनू बहोरा अहिरवार (15) सुबह अपने खेत पर मूंगफली की सिंचाई के लिए पाइप उठा रहा था। इसी दौरान उसके दाहिने हाथ की उंगलियों के बीच एक जहरीले सांप ने काट लिया।सांप के काटने के बाद मोनू को धुंधला दिखाई देने लगा। परिजन उसे तुरंत टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ स्थित बगाज माता मंदिर ले गए, जहां झाड़-फूंक कराई गई। झाड़-फूंक से हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे अपने निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. नीरज सोनी ने उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया। मोनू का उपचार चल रहा है। मोनू के पिता महोरा ने बताया कि उनका बच्चा खेत पर मूंगफली की सिंचाई के लिए पाइप उठा रहा था, तभी उसे जहरीले कीड़े ने डस लिया।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:35 am

कानपुर सेंट्रल पर RPF ने चलाया चेकिंग अभियान:डॉग स्क्वॉड के साथ VIP ट्रेनों में की चेकिंग, यात्रियों को किया जागरूक

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गुरुवार देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया गया। इस दौरान आरपीएफ ने यात्रियों के साथ संवाद कर उन्हें यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की। आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल के प्रभारी एस.एन. पाटीदार ने अपनी टीम और डॉग स्क्वाड के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया। टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में गहन तलाशी ली। अभियान के दौरान यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की गई और उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश बताए गए। यात्रियों को समझाया गया कि वे विस्फोटक या पटाखे जैसे पदार्थ लेकर यात्रा न करें। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान त्योहारों के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने और लोगों को खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। यात्रियों को यह भी सलाह दी गई कि वे अपने सामान की सुरक्षा पर ध्यान दें, किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं, और अजनबियों से खाने-पीने की चीजें न लें। आरपीएफ ने कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल सुरक्षा बढ़ती है बल्कि यात्रियों में सतर्कता की भावना भी मजबूत होती है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:35 am

हरियाणा आईपीएस वाई पूरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा:गोली से इंटरनल ऑर्गन फटे; नाक, कान से खून निकला, आज शोक सभा पर फैसला होगा

हरियाणा आईपीएस वाई पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ पीजीआई ने अपनी रिपोर्ट पुलिस की एसआईटी को सौंप दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली से इंटरनल ऑर्गन फट गए। नाक, कान और मुंह से खून निकला, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। वहीं आज उनकी शोक सभा को लेकर फैसला होगा। इसको लेकर 51 मेंबरी कमेटी ने एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें शोक सभा की डेट तय की जाएगी। बता दें कि IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुवार को परिवार ने हरिद्वार में उनके अस्थि-विसर्जन की रस्म हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की। अभी तक परिवार ने नहीं तोड़ी चुप्पी इस मामले में अभी तक अमनीत पी कुमार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। वहीं अभी तक चले गतिरोध में उनके विधायक भाई अमित रतन या 31 सदस्यीय (बाद में 51 सदस्यीय की) कमेटी ने भी मीडिया को कुछ जानकारियां नहीं दीं। बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद भी जब मीडिया ने अमनीत पी कुमार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने उन्हें रोक लिया। रोहतक एएसआई सुसाइड के बाद बदला माहौल इसी बीच रोहतक में एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड के बाद माहौल काफी बदल गया है। अभी तक मुखर नजर आ रहे संगठन भी नरम पड़े हैं। यहां लगातार सभी की निगाह रोहतक में चल रहे घटनाक्रम पर लगी रही। देर शाम तक सूचना मिली कि रोहतक में दर्ज एफआईआर में दिवंगत आईपीएस अफसर के परिजनों का भी नाम है। इस वजह से अब तय हुआ है कि आगे की कानूनी लड़ाई की भी तैयारी होगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:35 am

जालौन में सड़क हादसे में युवक की मौत, VIDEO:तेज रफ्तार पिकअप से टकराई बाइक, साथी घायल

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित लक्ष्मी गार्डन के पास हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सड़क के कट से दूसरी ओर जा रही एक पिकअप में तेज रफ्तार बाइक सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। मृतक युवक की पहचान अमन (22) पुत्र कमल सिंह निवासी कैथवा, हाल निवासी कुठौंद के रूप में हुई है। उसके साथी छोटू निषाद पुत्र बांकेलाल निवासी मिहोना रोड पंप, कुठौंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे लक्ष्मी गार्डन के पास पिकअप ने अचानक एक लेन से दूसरी लेन पर जाने के लिए मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। राहगीरों ने तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटू निषाद को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया। अमन कक्षा 12 का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद भी करता था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:34 am

एटा के ककरावली में घुसा विशाल मगरमच्छ, VIDEO:ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा, डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची; गांव में हड़कंप

एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरावली गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर सुरक्षित कर लिया। यह घटना शुक्रवार, 17 अक्टूबर को सुबह करीब 7:30 बजे हुई। गांव के ही चंद्रपाल के घर के पास मगरमच्छ को देखकर परिवार और अन्य ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में अपनी जान की परवाह किए बिना मगरमच्छ को रस्सी से बांधने का सफल प्रयास किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस संबंध में वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, ताकि मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:34 am

विदिशा में 14 प्रतिष्ठानों से 19 सिलेंडर मिले:भट्टियां जब्त; घरेलू गैस के अवैध उपयोग पर सख्ती

विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर खाद्य विभाग ने गुरुवार को जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय के मार्गदर्शन में लटेरी, विदिशा और कुरवाई अनुविभागों में औचक निरीक्षण किए गए। इन निरीक्षणों के दौरान कुल 14 प्रतिष्ठानों से 19 घरेलू गैस सिलेंडर और भट्टियां जब्त की गईं। जब्त की गई सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 77,556 रुपए आंका गया है। लटेरी अनुविभाग में अंजना एक्का के नेतृत्व में शर्मा मिष्ठान भंडार, गुरुकृपा भोजनालय, पंचवटी रेस्टोरेंट और जीजा नाश्ता कार्नर से 5 घरेलू सिलेंडर व भट्टियां जब्त की गईं, जिनकी कीमत 22,120 रुपए है। इसी तरह, विदिशा अनुविभाग में विभिन्न प्रतिष्ठानों से 7 सिलेंडर और 5 भट्टियां जब्त की गईं, जिनका कुल मूल्य 33,154 रुपए है। कुरवाई अनुविभाग में खाद्य विभाग की टीम ने लोधी टी स्टॉल, हरी रेस्टोरेंट, अग्रवाल स्वीट्स, बिलाल अहमद की होटल और स्टूडेंट टी स्टॉल से 7 घरेलू सिलेंडर व भट्टियां जब्त कीं, जिनकी कीमत 22,482 रुपए है। जिला आपूर्ति अधिकारी तंतुवाय ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग कानून का उल्लंघन है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:32 am

मड़ावरा में दो सगे भाइयों की एक साथ जली चिताएं:सड़क हादसे में गई थी जान, मां और बहनें बेसुध

ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र के रनगांव में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। बुधवार शाम हुई इस घटना के बाद गुरुवार देर रात दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, रनगांव निवासी 13 वर्षीय रीकेश और 11 वर्षीय अभिषेक अहिरवार बुधवार शाम अपनी साइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी और उनके ऊपर से गुजर गया। इस दुर्घटना में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रीकेश ने ललितपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रात करीब डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। गुरुवार को दोनों भाइयों का जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम कराया गया। गुरुवार देर रात जब दोनों भाइयों के शव उनके घर पहुंचे, तो पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया। मां मानकुंवर और दोनों बहनें बार-बार बेहोश हो रही थीं। गांव के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दोनों भाइयों को अंतिम विदाई दी। मानकुंवर के पति राजेश की लगभग तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी। तब से वह अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही थीं। अब दोनों बेटों को एक साथ खो देने से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, मड़ावरा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया है। साथ ही, ट्रैक्टर चालक, जो सेमरखेड़ा गांव का निवासी है, के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:31 am

बस्ती में डिवाइडर से टकराई यात्री बस, 80 यात्री बचे:अंबाला से बिहार जा रही थी बस, ड्राइवर को आई झपकी

बस्ती में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। अम्बाला से बिहार जा रही एक यात्री बस हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-28 पर महूघाट चौराहे के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 80 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर पहुंच गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही हरैया थाने की पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारण फोरलेन पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। एनएचआई टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार राज्य परिवहन निगम की थी और अम्बाला से बिहार के विभिन्न जिलों के यात्रियों को लेकर जा रही थी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:30 am

महराजगंज में युवक का शव 30 घंटे बाद मिला:रोहिन नदी में डूबा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर (मझार) टोला तरहों निवासी 27 वर्षीय अभय यादव का शव रोहिन नदी में डूबने के लगभग 30 घंटे बाद मिला। उनका शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया। अभय यादव बुधवार सुबह करीब 10 बजे भोजन के बाद अमहवा चौराहे पर निजी कार्य से गए थे। लगभग 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वह रोहिन नदी में डूब गए। सूचना मिलते ही परिजन और पुरंदरपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभय का पता नहीं चल सका। इसके बाद गोरखपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। गुरुवार शाम को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर अभय का शव बरामद हुआ। पुरंदरपुर पुलिस के एसआई भरतलाल यादव, हेड कांस्टेबल जमीर खान और चंदन यादव ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान हल्का लेखपाल धर्मेंद्र पांडे, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर नर्वदेश्वर मिश्रा अपनी टीम के साथ और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:28 am

अमरोहा में बुलेट डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत:दूसरा गंभीर रूप से घायल, दोनों दिल्ली के रहने वाले

अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात NH9 पर एक सड़क हादसा हो गया। लैंडमार्क कॉलेज के सामने दिल्ली की ओर जा रही एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दिल्ली निवासी विकास शर्मा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शेखुपुरा दिल्ली निवासी नियाजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घायल नियाजुद्दीन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों युवक दिल्ली से नैनीताल जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई शुरू की। मृतक विकास शर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:27 am

विदिशा में किसान की बाइक से ₹1.10 लाख चोरी:ट्रैक्टर-ट्रॉली की आड़ में डिग्गी से उड़ाए रुपए, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

विदिशा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के पास एक किसान की बाइक की डिग्गी से 1 लाख 10 हजार रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले के अटारीखेजड़ा निवासी किसान धर्मेंद्र दांगी गुरुवार को अपनी सोयाबीन की फसल बेचने मिर्जापुर मंडी आए थे। फसल बेचने के बाद उन्हें करीब 1.10 लाख रुपए मिले, जिसे उन्होंने अपनी बाइक की डिग्गी में रख लिया था। बताया गया है कि एक युवक पहले से ही किसान का पीछा कर रहा था। मौका मिलते ही उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली की आड़ लेकर बाइक की डिग्गी से रुपए निकाले और फरार हो गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है, जिसकी पहचान की जा रही है। टीआई मिश्रा ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:27 am

कानपुर में दिवाली-धनतेरस पर रूट डायवर्टन:18 से 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा, बाजारों के पास तय की गई पार्किंग

दिवाली और धनतेरस पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए कानपुर यातायात विभाग ने शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था 18 से 20 अक्टूबर तक दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। विभाग का कहना है कि त्योहारों के दौरान बाजारों में आने-जाने वाले लोगों को सुगम यातायात और पार्किंग सुविधा मिले, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, बाजारों में अनावश्यक जाम से बचने के लिए वाहन चालकों को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा। विभाग ने शहर के प्रमुख बाजारों फूलबाग, बिरहाना रोड, नयागंज, घंटाघर, गोविंद नगर, पी रोड और कल्याणपुर के आसपास विशेष पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की है, ताकि खरीदारों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत न हो। मुख्य ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार रहेंगेफूलबाग चौराहा से बिरहाना रोड केवल सर्राफा बाजार जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे। सवारी उतारने के बाद वाहन नरौना चौराहा से फूलबाग या पनचक्की पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। बिरहाना रोड पर भीड़ बढ़ने पर फूलबाग से इस मार्ग पर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वाहन चालकों को निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर पैदल बाजार जाना होगा। घंटाघर चौराहा से नयागंज-दवा मार्केट होकर बिरहाना रोड नहीं जा सकेंगे। वाहन एक्सप्रेस रोड व नरौना चौराहा होते हुए जा पाएंगे। नयागंज व दवा मार्केट के वाहन सिरकी मोहाल चौकी से एक्सप्रेस रोड होते हुए फूलबाग की ओर जा सकेंगे। जेड स्क्वायर मॉल-बड़ा चौराहा पर भीड़ की स्थिति में मेघदूत तिराहा से केवल दोपहिया वाहन ही जा सकेंगे; अन्य वाहन वीआईपी रोड से डायवर्ट किए जाएंगे। कोतवाली चौराहा से मूलगंज की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहन क्रिस्टल पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे। रामबाग चौराहा से पी रोड की ओर यातायात बंद रहेगा; वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से अपने गंतव्य जा पाएंगे। जरीब चौकी चौराहा-सीसामऊ से पी रोड की ओर यातायात बंद रहेगा। ऐसे में वाहन टेनरी चौराहा से होकर जाएंगे। कल्याणपुर क्रॉसिंग से पनकी की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं, वाहन गोवा गार्डन से बाएं मुड़कर जा सकेंगे। सीएनजी पंप से कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे में उन्हें बगिया क्रॉसिंग से होकर गुजरना होगा। पनकी नहर से बड़े वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएंगे। चावला चौराहा से गोविंद नगर मार्केट, सीटीआई तिराहा (मलिक पेट्रोल पंप) से गोविंद नगर मार्केट, भोला डेयरी से गोविंद नगर मार्केट इन तीनों मार्गों पर 4 पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इन जगहों पर करें पार्किंग ट्रैफिक जाम होने पर इन नंबरों पर करें संपर्कभीड़ या ट्रैफिक जाम की स्थिति में नागरिक नीचे दिए गए नंबरों पर सहायता ले सकते हैं। 1. ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9305104340 2. ट्रैफिक हेल्पलाइन: 9305104387

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:27 am

छतरपुर में खेत में बकरी घुसने पर दंपती से मारपीट:पत्नी को जहर पिलाने का आरोप, अस्पताल में भर्ती

छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वर्द्ववाहा खुर्द में गुरुवार शाम मूंगफली के खेत में बकरियां घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला सहित चार लोगों ने एक दंपती के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद पत्नी को कीटनाशक दवा भी पिलाई गई। दंपती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, वर्द्ववाहा खुर्द निवासी हुकुम घोसी (50) और उनकी पत्नी ममता घोसी (45) के साथ यह घटना हुई। आरोप है कि हाकिम, अजय, बिट्टू और रामवती घोसी ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया। मारपीट की वजह दंपती की बकरी का खेत में घुस जाना बताया जा रहा है। पड़ोस के खेतों में जानवरों के घुसने को लेकर यह विवाद कई दिनों से चल रहा था। ममता के बेटे राहुल ने बताया कि मारपीट के बाद उनकी मां को कीटनाशक दवा का सेवन भी कराया गया, जिसके कारण उन्हें तत्काल अस्पताल लाना पड़ा। डॉक्टर ने पति-पत्नी दोनों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे सीधे इलाज के लिए अस्पताल आए हैं। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वे थाने से मामले की जानकारी ले रही हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने पहले रिश्तेदारों के पास जाने की बात कही थी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:23 am

सहारनपुर में सपा प्रवक्ता का सीएम योगी पर बड़ा हमला:भाटी बोले-योगी अहंकार में चूर, जनता को धमकाते हैं, जनता ने चुना सीएम, रानी के पेट नहीं बनकर आए राजा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सहारनपुर के गुर्जर भवन में आयोजित पीडीए पंचायत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-योगी आदित्यनाथ अहंकार में चूर हैं, जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें धमकाते हैं। भाटी ने तीखा तंज कसते हुए कहा-मुख्यमंत्री जी यह मत भूलिए कि आप जनता के वोट से मुख्यमंत्री बने हैं, किसी रानी के पेट से राजा बनकर नहीं आए। भाटी ने कहा-योगी सरकार जनता के घर और दुकानें गिरा रही है, जबकि अपराध रुक नहीं रहे। यूपी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जनता को डराने और धमकाने की भाषा बोलते हैं, जो लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा-आप कहते हैं गर्मी निकाल दूंगा, डेटिंग-पेंटिंग कर दूंगा... ये बातें किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देतीं। ये लोकतंत्र है, जनता सर्वोपरि है। सपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा-एक समय जब आपके खिलाफ 151 की कार्रवाई हुई थी, तब आप संसद में खड़े होकर रोए थे और कहा था कि मुझे बचा लीजिए, पुलिस मुझे मार देगी। तब पुलिस खराब थी क्या? आज वही पुलिस इतनी अच्छी कैसे हो गई? भाटी ने आगे कहा-आप भूल गए हैं कि आप जनता के वोट से मुख्यमंत्री बने हो, भारत के संविधान की ताकत से सत्ता में आए हो। आज वही व्यक्ति जनता को डराने-धमकाने का काम कर रहा है। राजकुमार भाटी ने कहा-योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड से आए थे और यूपी ने उन्हें शरण दी थी। आज वही यूपी की जनता को धमका रहे हैं। आप भूल गए कि अगर आप गोरखनाथ पीठ से जुड़े न होते तो कौन आपको महंत बनाता? आपने अपने रिश्ते के चाचा की सीट से चुनाव लड़ा और सपा को परिवारवाद का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा-आप हर चीज में पार्टी, धर्म और जाति देखते हो। शासक को तो जनता को एक नजर से देखना चाहिए। जब एक सांसद के घर पर हमला हुआ तो आपने आगरा में वैसी भाषा क्यों नहीं बोली जैसी बरेली में बोलते हैं? सत्ता में रहकर पीड़ित की मदद करनी चाहिए, ना कि उसे धमकाना चाहिए। भाटी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पीडीए चौपालों को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा-मथुरा में तो हमारे कार्यक्रम के दौरान पुलिस पहुंच गई थी और हमें धमकाने लगी थी। मैंने साफ कहा कि देश में न तो इमरजेंसी है और न पुलिस को इतनी पावर है कि जनता की मीटिंग में डिस्टर्ब करे। पुलिस जनता की सेवा के लिए सैलरी लेती है, दादागिरी करने के लिए नहीं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:22 am

बड़े ब्रांड पर कलाकंद के सैंपल लिए:बाबा, कन्हैया, जोधपुरी सहित अन्य ठिकानों पर पहुंची टीम, तेल, घी व मिठाइयों पर नजर

अलवर में मिठाई के बड़े ब्रांड बाबा ठाकुदास, कन्हैया स्वीट्स व जोधपुरी मिष्ठान भंडार के ठिकानों पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची। तीनों के यहां से कलाकंद, बर्फी व अन्य मिठाई के सैंपल लिए। दिवाली पर मिठाईयों में मिलावट की आशंका के चलते टीम यहां पहुंची है। इसके अलावा जिले भर में तेल, घी, दूध पर विभाग की नजर है। जहां से शिकायत आती है। वहीं पर कार्यवाही की जाती है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के डॉ0 टी शुभमंगला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के निर्देशन में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों मिर्चीवाला फूड कैटर्स, मोहल्ला चाह पप्पू, अलवर,के यहां निरीक्षण किया गया। उनके यहां से एक ड्राई फ्रूट लडडू एवं काजू कतली का नमूना जांच के लिए लिया गया। इसके अलावा बाबा ठाकुरदास एंड संस धोबी घट्टा अलवर स्थित कलाकंद एवं अन्य मिठाई निर्माण इकाई से एक कलाकंद का एवं एक बर्फी का नमूना लियास। वहीं, कन्हैया स्वीट तिजारा रोड अलवर से एक कलाकंद का एवं एक ड्राई फ्रूट लडडू का नमूना लिया।जोधपुर मिष्ठान भंडार क्रॉस पॉइंट मॉल के पास से एक रसगुल्ला का नमूना लिया गया। सीएमएचओ ने बताया कि मिलावट करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। कहीं से भी सूचना मिलने पर टीम पहुंचती है। तुरंत सैंपल लिया जाता है। ज्यादा मिलावट मिलने पर तुरंत माल को नष्ट कराया जाता है। अवधिपार सामग्री का बेचान भी नहीं किया जा सकता।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:22 am

प्रयागराज विकास भवन में बदहाल शौचालय, नहीं हो रही सफाई:शौचालय को सुधारने की मांग, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

प्रयागराज क्षेत्र के विकास भवन की इमारत जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के क्रियान्वयन का केंद्र है। जिले के अधिकारी, विकास अधिकारी सहित तमाम विभाग विकास भवन से दिशा-निर्देश जारी करते हैं, रिपोर्ट तैयार होती है और विकास योजनाओं की समीक्षा होती है। लेकिन इसी भवन की एकदम मूलभूत सुविधा शौचालय वर्षों से विकास के अभाव में बनी हुई है। न तो समय-समय पर इसकी सफाई होती है, न ही अधिकारी या कोई जिम्मेदार कर्मचारी इस ओर ध्यान देता दिखता है। 2 तस्वीरें देखिए... दैनिक भास्कर की टीम ने जब विकास भवन के अंदर स्थित शौचालय का निरीक्षण किया, तो वहां देखा कि वह पूरी तरह उपेक्षित है। यूरिनल में पाइप नहीं लगे, नल काम नहीं करते; बाथिंग की जगहों पर पान के दाग हैं। नालों में जाले-जाल बचे हैं, पानी का कोई उचित प्रवाह नहीं। शौचालय में मल-मूत्र फैला हुआ है, दीवारों पर काई झूठी हुई है। टाइल्स टूटी-फूटी, मिट्टी व धूल से पटे हैं। लोगों को सार्वजनिक आवश्यकता के चलते इन गंदे शौचालयों का उपयोग करना पड़ता है क्योंकि विकल्प नहीं है। सफाई कर्मियों की स्थिति भी मायूसी का सबब है। भवन प्रशासन द्वारा तय सफाई कार्यों का पंजीकरण मात्र एक औपचारिक कर्तव्य बन चुका है, सफाई कर्मचारी अफसरों के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराते हैं लेकिन वास्तविक सफाई नहीं होती। जिम्मेदार अधिकारी बैठकें करते हैं, विकास योजनाएँ बनाते हैं, लेकिन उस इमारती ढाँचे की ज़िंदगी सुधारने की पहल कहीं नहीं दिखती। स्थानीय आने जाने वाले आम लोग, जिम्मेदार विभाग और कार्यालयीन स्टाफ लगातार इस बदहाली से परेशान हैं। अनेक लोगों का कहना है कि विकास भवन जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक संस्थान में अगर आधारभूत स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तो जनता का विश्वास डगमगा जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत इस स्थिति की जांच कराए नल-पाइप लगवाए जाएँ, नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो, साफ़ पानी और उचित वेंटिलेशन हो। इसके साथ ही उपयोगकर्ता सुविधा के लिए सुविधाजनक शौचालय व्यवस्था हेतु बजट आवंटित किया जाए। केवल योजनाओं को कागज़ों पर सजाना विकास नहीं है, जनता की आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाएँ सुचारु होना भी विकास का हिस्सा है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:21 am

रोहतक में संदीप सुसाइड केस में निष्पक्ष जांच की मांग:नवीन जयहिंद बोले, जांच का आधार केवल सुसाइड नोट ना हो, उच्च स्तरीय जांच करवाए

रोहतक में नवीन जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव होकर IPS वाई पूरन कुमार व ASI संदीप लाठर द्वारा सुसाइड करने पर दी प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बन गई है। नवीन जयहिंद ने कहा कि मामले में जांच का आधार केवल सुसाइड नोट नहीं होना चाहिए, क्योंकि किसी का भी नाम लिखकर मरने से वह दोषी नहीं हो जाता। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। नवीन जयहिंद ने कहा कि जांच केवल सुसाइड नोट के आधार पर ना करें, क्योंकि ऐसे तो कोई भी किसी का नाम लेकर मर जाएगा। कल को कोई मेरा नाम लिखकर मर गया तो क्यों उसकी मौत के लिए मैं जिम्मेदार होगा या मैं भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिखकर मर गया तो क्या भूपेंद्र हुड्डा मेरी मौत के लिए जिम्मेदार होगा। मामले में निष्पक्ष व न्यायिक जांच होनी चाहिए। जांच का आधार केवल सुसाइड नोट नहीं होना चाहिए नवीन जयहिंद ने कहा कि संदीप लाठर व वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में जांच का आधार केवल सुसाइड नोट नहीं होना चाहिए। कल को अगर मैं भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिखकर मर गया तो क्या मेरी मौत के लिए भूपेंद्र हुड्डा जिम्मेदार होगा। अगर कोई मेरा नाम लिखकर मर गया तो क्या उसकी मौत के लिए मैं जिम्मेदार होंगा। इस मामले में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। संदीप के साथ दूसरे आदमी के होने की बात कहने वालों से होनी चाहिए पूछताछनवीन जयहिंद ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया वाले कह रहे हैं कि जब संदीप वीडियो बना रहा था तो उसके सामने कोई आदमी खड़ा था। उसकी आंखों से दिख रहा है। इस मामले में पुलिस को पहले उन लोगों को ही पकड़ना चाहिए, जो इस प्रकार की बात कर रहे है। उनसे पहले पूछताछ होनी चाहिए कि किस आधार पर वह इतनी बड़ी बात बोल रहे हैं। सुसाइड नोट को बता रहे पॉलिटिकल नवीन जयहिंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग संदीप लाठर के सुसाइड नोट को भी पॉलिटिकल बता रहे है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस मामले को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रदेश का माहौल खराब हो और लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सके। लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। भाजपा से मिले होने के लगा रहे आरोपनवीन जयहिंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनका संबंध भाजपा से बता रहे है। पोस्ट डाल रखी है कि नवीन जयहिंद तो भाजपा से मिला हुआ है। जो भाजपा कहती है वही नवीन करता है। जो नवीन जयहिंद कहता है, वही भाजपा करती है। 2 जातियों को लड़वाने का हो रहा प्रयास नवीन जयहिंद ने कहा कि एक बार पहले 2016 में भाईचारे को तोड़कर आपस में लड़वाने का काम सरकार ने किया था। अब दोबारा दो जातियों की आड़ लेकर प्रदेश के भाईचारे को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में कुछ लोग इंतजार कर रहे थे कि विवाद होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ तो उनकी दुकान बंद हो गई है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:21 am

राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले लगे विवादित पोस्टर:हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने आ रहे हैं कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। राहुल गांधी यहां एक अक्टूबर को रायबरेली में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने आ रहे हैं। ये पोस्टर हरिओम के घर जाने वाले रास्ते पर लगे हैं, जिनमें राहुल गांधी के आगमन का विरोध किया गया है। रायबरेली जिले में हरिओम वाल्मीकि की हत्या का मामला लगातार गरमाया हुआ है और इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। लगे पोस्टरों में राहुल गांधी के विरोध में कई संदेश लिखे गए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख संदेश हैं: हम सरकार और पुलिस की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हैं और न्याय मिलने का विश्वास है, हमें जाति-पाति में बांटने की तुम्हारी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी, दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ और गिद्ध बनकर मंडराते हो, नफरत फैलाने आते हो। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। हालांकि, ये पोस्टर आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं और राहुल गांधी के दौरे से पहले क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहे हैं। लगे पोस्टरों में राहुल गांधी के विरोध में कई संदेश लिखे गए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख संदेश हैं: हम सरकार और पुलिस की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हैं और न्याय मिलने का विश्वास है, हमें जाति-पाति में बांटने की तुम्हारी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी, दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ और गिद्ध बनकर मंडराते हो, नफरत फैलाने आते हो। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। हालांकि, ये पोस्टर आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं और राहुल गांधी के दौरे से पहले क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:19 am

रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही:NDPS के आरोपी ने बैरक से परिवार को कॉल किया, दबदबा दिखाने वीडियो बनाया; कंटेंट वायरल

रायपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। जेल के अंदर से बैरक नंबर 15 का एक ताजा वीडियो सामने आया है। आरोप है कि इसमें एनडीपीएस एक्ट का आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैजड मोबाइल पहले परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करता है। इसके बाद वीडियो बनाता है। और फिर सोशल मीडिया में यही वीडियो वायरल भी करवाता है। ये सब उसने जेल में अपना दबदबा दिखाने की नीयत से किया। वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच बनाया गया था और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रिश्तेदार से वीडियो कॉल और फिर खुद का क्लिप बनाया राजा बैजड ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और इसके बाद जेल के अंदर ही खुद का वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के भीतर उसी का दबदबा चलता है और उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। जेल में सक्रिय गिरोह वीडियो सामने आने के बाद यह भी आरोप लग रहे हैं कि राजा बैजड जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चला रहा है। इसमें जेल के कुछ अंदरूनी कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं। 11 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है और उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जानकारी के अनुसार, वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है और पहले भी विवादों में रह चुकी है रायपुर जेल इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल का नाम तब चर्चा में आया था जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:19 am

उदयपुर में पहली बार हुई महाआरती:मां गंगा और महाकाल की भस्म आरती की परफॉर्मेंस देख शहरवासी भावुक हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन; मेला 23 अक्टूबर तक चलेगा

उदयपुर में नगर निगम दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लास्ट दिन मां गंगा और बाबा महाकाल की महाआरती के नाम रहा। निगम मेले में इस तरह की परफॉर्मेंस पहली बार हुई। बनारस एवं उज्जैन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत महाआरती से दर्शक भावुक हो गए। सांस्कृतिक संध्या भारत की पवित्र नदि मां गंगा एवं क्षिप्रा के नाम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्र उच्चारण के साथ गंगा की आरती शुरू की। मेले में इस पल ने मौजूद दर्शकों को बनारस के गंगा घाट की याद दिला दी। दर्शक आरती होने तक पूरे समय हाथ जोड़ अपने स्थान पर खड़े रहे और पवित्र मां गंगा का स्मरण कर उन्हें प्रणाम कर अपने पापा हरने की कामना करने लगे। कलाकारों ने मंच से मां गंगा की आरती का ऐसा अविस्मरणीय पल संजो दिया जिससे दर्शक भावुक होकर अपनी नम आंखों को पोंछने लगे। कलाकारों ने मां गंगा के साथ अष्टविनायक, माता रानी आदि की आरती भी की। मां गंगा की महा आरती ने पूरे मेले के स्थान को गंगा घाट में परिवर्तित कर दिया। पहले चरण में जहां मां गंगा हुई इसके बाद महाआरती से दर्शकों को बनारस के गंगा घाट की अनुभूति होने लगी थी वहीं दूसरे चरण में उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती ने पूरे वातावरण को शिव भक्ति से गुंजायमान कर दिया। कलाकारों ने भस्म आरती को ऐसे प्रस्तुत किया कि दर्शक अपने आप को उज्जैन के महाकाल मंदिर में बैठे हुए समझने लगे। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती का कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुत किया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम दिन एक से बढ़कर एक महाआरती की प्रस्तुतियों में शहरवासी भावुक भी हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन, मेला 23 अक्टूबर तक नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि गुरुवार को महा आरती के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ। दीपावली मेला लगातार 23 अक्टूबर तक यथावत रहेगा। 121 फीट ऊंची डोलर कर रही आकर्षितनगर निगम दीपावली मेला इन दिन परवान पर चढ़ रहा है। मेले में लगे झूले मेलार्थियों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। इस बार दीपावली मेले में 121 फीट की ऊंची डोलर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इस झूले पर चढ़ने के बाद पूरे उदयपुर का नजारा देखा जा सकता है एवं इस में बैठने के बाद रोमांच का अनुभव होता है। खासकर युवाओं का झुकाव इसमें बैठने को ज्यादा हो रहा है इसी के साथ चांद तारा, मिकी माउस, नाव, 80 फीट ऊंचा झूला, ऑक्टोपस झूला, ड्रैगन झूला, टोरा टोरा, ब्रेक डांस झूला के साथ साथ एक से एक बढ़कर झूले मेले में लगाए गए हैं। 1 किलो प्लास्टिक जमा करवाने पर 11 दीपक फ्री राजस्थान स्टेट प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ,ट्रस्ट ऑफ़ पीपल संस्था द्वारा फिनीलूप कार्यक्रम के तहत इस मेले में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर एक अनूठी पहल का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत प्लास्टिक दान को प्रमोट करने व प्लास्टिक वेस्ट व ई वेस्ट मैनेजमेंट को सीखने के उद्देश्य से दीपावली मेले में एक स्टॉल को सजाया गया हैं। कोई भी शहरवासी मेला में आए तो अपने साथ 1 किलो प्लास्टिक वेस्ट या ई-वेस्ट लेकर आए और इस दिवाली 11 मिट्टी के दीये उपहार के साथ साथ 1 कपड़े का बैग और मुफ्त हेल्थ चेकअप वाउचर उपहार में पाए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:19 am

एक माह से विधायक का फोन नहीं उठ रहीं सचिव:विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, बोले- गैर जिम्मेदाराना रवैय्या

बुलंदशहर के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) की सचिव ज्योत्सना यादव पर फोन न उठाने का आरोप लगाया है। विधायक ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। विधायक चौधरी के अनुसार, उन्होंने करीब एक माह पहले एक फरियादी की शिकायत पर बीकेडीए सचिव को फोन किया था। उनका आरोप है कि सचिव ने फोन नहीं उठाया और न ही बाद में कॉल बैक किया। उन्होंने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। विधायक ने सचिव पर गैर-जिम्मेदाराना आचरण का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे विकास कार्यों और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में अनावश्यक देरी हो रही है। प्रदीप चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले पर बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि जिस समय कॉल आई थी, वह अवकाश का दिन था और रात का समय था, जिसके कारण वह कॉल रिसीव नहीं कर पाईं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:18 am

हरियाणा से राजस्थान के शुरू हुई 3 स्पेशल ट्रेन:भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव, केवल अक्टूबर माह में मिलेगा फायदा

हरियाणा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अक्टूबर माह में 3 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। जो भिवानी-अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी, हिसार-सोगरिया(कोटा)-हिसार व मैसूरू-जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आगामी त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं। जिनका हरियाणा के हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव होगा। भिवानी-अजमेर स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:18 am

हाथरस में लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग:लाखों का नुकसान, व्यापारी के घर तक पहुंची; मौके पर मची रही अफरा-तफरी

हाथरस शहर के खातीखाना इलाके में एक टिंबर व्यापारी के लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। अग्रवाल इंटरप्राइजेज नामक इस गोदाम में आग विद्युत केबल में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और तेजी से लकड़ी के ढेर में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि यह व्यापारी के घर तक पहुंच गईं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी और उसके परिवार ने समय रहते घर से निकलकर अपनी जान बचाई।आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से कई दमकलें मौके पर पहुंचीं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था। सुबह तक भी जली हुई लकड़ियों से धुआं उठ रहा था, जिसे बुझाने का काम जारी था। व्यापारी के घर तक पहुंच गई आग... आग से गोदाम और घर की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।प्राथमिक आकलन के अनुसार, आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है, हालांकि नुकसान का पूरा ब्योरा अभी तैयार नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:17 am

गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली डेडबॉडी:प्लेटफार्म नंबर 3 के सामने ट्रेन के आगे पटरियों पर लेट गया युवक, पहचान नहीं हुई

गुरुग्राम में रेलवे रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। प्लेटफार्म नंबर तीन के सामने दिल्ली एंड की तरफ दो हिस्सों में शव बंटा मिला है। यात्रियों ने पटरियों पर शव के टुकड़े देखें तो इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सुबह तक पुलिस उसकी पहचान के लिए स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों से कॉन्टेक्ट करती रही, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भिजवाया। दो हिस्सों में मिला शरीर जांच अधिकारी सूरत पाल ने बताया कि आधी रात के समय उन्हें सूचना मिली थी कि किलोमीटर नंबर 30/41-42 पर रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक का शरीर ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में बंट गया है। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं सका। 72 घंटे बाद होगा पोस्टमॉर्टम उन्होंने बताया कि शव को फिलहाल मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। यदि 72 घंटे के भीतर मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस नियमानुसार पोस्टमॉर्टम करवाएगी। घटनास्थल से कोई ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा था, आत्महत्या थी, या फिर किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मौत हुई।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:17 am

टेलीग्राम पर मुनाफे का लालच देकर मा बेटे को ठगा:जालसाजों ने इन्वेस्ट के नाम पर कर दी 23 लाख की ठगी, FIR दर्ज

लखनऊ में जालसाजों ने मां बेटे को अच्छे मुनाफे का लालच देकर उन्हें ठग लिया। जालसाजों ने एक एक करके दो महीने में दोनों से 23 लाख रुपए का निवेश करवा दिखा। पैसे वापस मांगने कर गोलमोल जवाब देते रहे। पीड़ित ने इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। न्यू हैदराबाद के रहने वाले अनंत वर्मा और उनकी माँ डॉ. सीमा वर्मा से टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 23.47 लाख रूपए ठग लिए गए। अनंत के मुताबिक, टेलीग्राम पर एक इन्वेस्टमेंट ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्हें बड़ी कमाई का लालच दिया गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक लगा, कंपनी के नाम पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनवाया गया और बताया गया कि जितना पैसा इन्वेस्ट करेंगे, उतना मुनाफा मिलेगा। शुरुआत में छोटे अमाउंट मांगे गए, फिर हर बार किसी न किसी बहाने से और पैसे डलवाए गए। कभी कहा गया कि पेनाल्टी भरनी है, कभी कहा गया अकाउंट अपग्रेड करना है, और हर बार यही वादा किया गया कि बस अब आप अपना पैसा विड्रॉल कर सकते हैं। हर बार नया बहाना, पैसा वापस नहीं जब अनंत और उनकी माँ ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल एरर दिखाया गया। बाद में कहा गया कि अगर आप VIP-2 में नहीं गए तो पैसा रिलीज़ नहीं होगा। इसी झांसे में वे लोग धीरे-धीरे 23 लाख रुपए निवेश कर दिया। जब लगातार ट्रांजैक्शन के बावजूद पैसे नहीं लौटे और हर बार नई शर्तें रखी गईं, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:17 am

जानलेवा हमले के दो आरोपी किए गिरफ्तार:एक माह से चल रहा था फरार, रवाजंना डूंगर पुलिस ने किए गिरफ्तार

सवाई माधोपुर की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने जानलेवा करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अक्षय (19) कुमार पुत्र रामचरण यादव और रामचरण यादव (48) पुत्र भगवान यादव दोनों निवासी ग्राम जुवाड़, थाना रवांजना डूंगर, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक माह से फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। कुल्हाड़ी और डंडों से की थी गंभीर मारपीट रवांजना डूंगर थानाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि 07 सितंबर को शाम करीब 6 बजे ग्राम जुवाड़ निवासी सोहनलाल पुत्र राधेश्याम यादव के साथ उसके परिवारजनों पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से गंभीर मारपीट की थी। इस संबंध में पीड़ित ने 08 सितंबर को रवांजना डूंगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच चंद्रभान, हैड कॉन्स्टेबल ने गई। जिन्होंने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आगामी समय में भी फरार और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि SP अनिल कुमार बेनीवाल के नेतृत्व जिले में फेस्टिवल सीजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरार और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:16 am

ऑनलाइन जुए-सट्‌टे पर कंट्रोल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:याचिका में दावा- फैंटेसी गेम्स ने शगुन के खेल को लत और साइबर क्राइम में बदला

दीपावली के ठीक पहले जब देश के कई हिस्सों में पारंपरिक रूप से शगुन का जुआ खेलने का चलन देखा जाता है, उसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी पर सख्त नियंत्रण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है। चीफ जस्टिस की बेंच में यह मामला आज के लिए लिस्ट किया गया है। यह जनहित याचिका सेंटर फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेंज और अधिवक्ता शौर्या तिवारी ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन बेटिंग और फैंटेसी गेम्स ने अब शगुन के खेल को लत, आर्थिक तबाही और साइबर अपराध में बदल दिया है। देश में करीब 65 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। ज्यादातर लोग रियल मनी गेम्स में दांव लगाते हैं। इनका सालाना कारोबार 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा है। याचिका में लॉ कमीशन की 276वीं रिपोर्ट और महाभारत का जिक्र याचिकाकर्ताओं ने लॉ कमीशन की 276वीं रिपोर्ट का हवाला दिया है। इसमें कहा गया था, ‘महाभारत के समय जुआ नियंत्रित होता, तो युधिष्ठिर पत्नी और भाइयों को दांव पर नहीं लगाते।’ याचिका में कहा गया है कि यह कथन पौराणिक नहीं, सांस्कृतिक चेतावनी है कि अनियंत्रित जुआ समाज की नींव हिला सकता है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के संसद में दिए बयान का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘ऑनलाइन मनी गेम्स ड्रग्स से बड़ा खतरा बन चुके हैं।’ मंत्रालय के अनुसार, इन एप्स के एल्गोरिद्म ऐसे होते हैं कि हार लगभग तय रहती है। याचिका में किए गए दावे... केंद्र का नया कानून राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप : सातवीं अनुसूची में जुआ राज्य का विषय है। केंद्र का नया कानून राज्यों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करता है। यह कानून बेटिंग को विनियमित करने के बजाय वैधता देने का रास्ता खोलता है। डीजीजीआई ने पकड़ी कर चोरी : डीजीजीआई ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से जुड़े 81,875 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। 642 ऑफशोर कंपनियां देश में बिना टैक्स दिए जुआ चला रही हैं। अधिकांश विदेशी सर्वरों पर संचालित होती हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे एक्टर-क्रिकेटर : फिल्मी सितारे और क्रिकेटर ऐसे एप्स का प्रचार कर रहे हैं, जो बच्चों को गलत दिशा में ले जाते हैं। अभिनेता अक्षय कुमार के बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 13 साल की बेटी को एक ऑनलाइन गेम के दौरान यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘ऑनलाइन गेमिंग डिसऑर्डर’ अब एक मानसिक बीमारी के रूप में दर्ज है। स्वदेशी गेमिंग का प्रस्ताव भी दिया याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार को शैक्षणिक और सांस्कृतिक खेलों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बल मिले। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि भारत की पारंपरिक संस्कृति में खेल का भाव सहयोग का था, प्रतियोगिता का नहीं, इसी भावना को आधुनिक गेमिंग में लाया जाए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:15 am

बिजनौर में मुठभेड़ में रेप का आरोपी अरेस्ट:पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा, तमंचा बरामद, अस्पताल में भर्ती

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उस पर कक्षा पांच की नौ वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब पीड़िता गांव की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी। रास्ते में गन्ने के खेत के पास गांव का ही 30 वर्षीय आरोपी युवक पहले से मौजूद था। उसने छात्रा को रोका और जबरन गन्ने के खेत में ले गया। आरोपी ने बालिका के मुंह में मिट्टी भरकर उसके साथ दुष्कर्म किया, ताकि वह शोर न मचा सके।इसी दौरान, छात्रा की छोटी बहन भी उसके पीछे आ रही थी। उसने आरोपी को अपनी बहन को खेत में ले जाते हुए देख लिया। छोटी बहन के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।देर रात नजीबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कल्हेड़ी के जंगल में एक आम के बाग में छिपा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी की। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।एएसपी सिटी डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:14 am

हरदोई में बोरवेल पर चाचा-भतीजे की पिटाई,VIDEO:दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चार आरोपियों पर केस दर्ज

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में चाचा-भतीजे की लाठी-डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रानीखेड़ा गांव निवासी अवनीश पुत्र चक्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने भतीजे हेमंत के साथ बोरवेल पर मौजूद थे। तभी गांव के राज महेंद्र सिंह, अतुल सिंह, विपुल सिंह और ऋषभ सिंह लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों को लात-घूंसों और डंडों से पीटा। तीन तस्वीरों में देखिए मारपीट... पीड़ित अवनीश के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपियों ने बोरवेल के पास खड़ी उनकी मोटरसाइकिल और एक दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:14 am

पीडब्ल्यूडी पूर्व चीफ इंजीनियर मेहरा पर की मेहरबानी उजागर:नर्मदापुरम में फॉर्महाउस तक सड़क बनाने बदला था अलाइनमेंट, 3 अफसर सस्पेंड

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में भ्रष्टाचार में लिप्त रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) जीपी मेहरा पर विभाग के ही अफसर मेहरबान थे। उनके पद पर रहने के दौरान जीपी मेहरा के ग्राम सैनी (नर्मदापुरम, सोहागपुर) के फॉर्महाउस केकेएफ तक पहुंचने में परेशानी न हो। इसलिए गजनई-पालादेवरी मेनरोड से फॉर्महाउस तक पक्की सरकारी सड़क बनवा ली थी। इसके लिए विभाग के इंजीनियरों ने सड़क का अलाइनमेंट ही बदल दिया था। करीब 350 मीटर हिस्सा जीपी मेहरा के कस्तूरी कृषि फार्म वेलनेस रिसॉर्ट के भीतर बनाया गया। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग मप्र शासन के तत्कालीन सचिव आरके मेहरा ने स्वीकृति दी थी। नियमों को ताख में रखकर अफसरों ने अतिरिक्त सड़क निर्माण के प्रस्ताव को हस्ताक्षर कर आगे बढ़ाया था। तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दियालोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भ्रष्ट रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ जीपी मेहरा पर पीडब्ल्यूडी के अफसर कितने मेहरबान रहे, इसकी पोल अब खुल रही है। पद पर रहने के दौरान जीपी मेहरा ने सरकारी रुपए दुरुपयोग किया है। फॉर्महाउस तक सड़क बनाने के मामले में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मप्र शासन उप सचिव राजेश शाह ने तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नर्मदापुरम में पदस्थ तत्कालीन प्रभारी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय रायकवार, तत्कालीन सब इंजीनियर आरपी शर्मा और तत्कालीन प्रभारी एसडीओ राजीव कुमार पाठक हैं। संजय अभी बिल्डिंग सिवनी ऑफिस में असिस्टेंट इंजीनियर पद पर हैं। बाकी दोनों इंजीनियर नर्मदापुरम में तैनात हैं। तीनों को पीडब्ल्यूडी के जबलपुर संभाग ऑफिस में अटैच किया गया है। जांच में सामने आया कि एनडीबी योजनांतर्गत सेमरी हरचंद से गजनई तक बन रही सवा किमी लंबी सड़क में 350 मीटर का हिस्सा मेहरा के फॉर्महाउस (केकेएफ) तक बनाया गया। वर्ष 2022 में 1305 मीटर की सड़क एनडीबी योजना के अंतर्गत ग्राम सैनी में गजनई पालादेवरी मेन रोड से 1305 मीटर लंबा सीसी रोड बनाने के लिए साल 2022 में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री और एसडीओ ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था। 1305 में से 350 मीटर सड़क जीपी मेहरा के कस्तूरी कृषि फॉर्म (KKF) की जमीन पर सड़क बनी। जिसके लिए भोपाल में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री, अभियंता, एनडीवी नेशनल डेवलपमेंट बैंक प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ईएनसी ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव को सचिव लोकनिर्माण विभाग सचिव आरके मेहरा को भेजा। 10 मार्च 2023 को मप्र शासन लोक निर्माण विभाग सचिव आरके मेहरा ने प्रस्ताव पर स्वीकृत कर प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन (ईएनसी) को भेज दिया था।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:14 am

NCZCC शिल्प मेले में काली स्वांग नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध:लोकगीतों का दर्शकों ने लिया आनंद, हस्तशिल्प स्टॉलों पर भीड़

उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 हर शाम नई रंगत और नई रौनक से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। बृहस्पतिवार की शाम मेला परिसर लोककला, नृत्य और संगीत के रंगों में सराबोर हो उठा। मुक्ताकाशी मंच पर प्रस्तुत हुए काली स्वांग नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं लोकगीतों की मधुर धुनों ने समूचे वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वप्निल पाठक, अधीक्षण अभियंता (सीपीडब्ल्यूडी) प्रयागराज, केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं अभिलाष नारायण ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन के साथ ही मंच पर कला, संगीत और संस्कृति का संगम देखने को मिला। शाम की सबसे खास प्रस्तुति रही रोहित कुमार एवं दल की काली स्वांग नृत्य। काले रंग से सजे चेहरों, पारंपरिक परिधानों और तीव्र भावनाओं से ओत-प्रोत अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा। कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से समाजिक व्यंग्य और लोकजीवन के गहरे संदेशों को जीवंत किया। कभी हास्य और व्यंग्य से सभागार में हंसी की लहर दौड़ी, तो कभी लोकधाराओं की गहराई ने दर्शकों को विचारमग्न कर दिया। प्रदर्शन के अंत में गूंजती तालियों ने कलाकारों के परिश्रम को साकार कर दिया। इसके बाद मंच पर जब भोजपुरी लोकगायक धीरज पाण्डेय उतरे, तो दर्शक तालियों की गूंज में झूम उठे। उन्होंने “निमिया के गछिया पर”, “मइया मेरी दुनिया है”, “राजा जी खजनवा दे दो” जैसे गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। हर गीत पर लोगों के कदम थिरकते रहे और सभागार में लोकसंगीत की मिठास गूंजती रही। लोकगीतों के बाद महेन्द्र यादव ने बिरहा गायन से मंच का माहौल भावनात्मक बना दिया। उनके “निमिया की डरिया मइया डाल सी झुलवा हो” और “रोवै भगवान लेके लखन के गोविंदा में महके हमके कइला बेगनवा” जैसे गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। राजस्थान की झलक लेकर आए शिवनारायण एवं दल ने चरी और चकरी नृत्य प्रस्तुत किया। उनके रंग-बिरंगे परिधान, सिर पर जलती दीपक की थाल और लयबद्ध गति ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:12 am

बस आगजनी मामले में पुणे की एजेंसी करेगी तकनीकी जांच:जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बोले- 'बस बॉडी बनाने वाली कंपनियों की होगी सख्त जांच'; पांच बसें जब्त

जैसलमेर में हुई बस आगजनी की घटना के बाद परिवहन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। इस मामले की गहराई से जांच के लिए जयपुर से विभाग की विशेष टीम जैसलमेर पहुंची। टीम का नेतृत्व जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ओ.पी. बुनकर कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बस यार्ड का निरीक्षण किया और हादसे के तकनीकी कारणों की जानकारी ली। इसके साथ ही जैसलमेर में 5 निजी AC बसों को भी सीज किया है जो नियमों का पालन नहीं कर रही थी। बुनकर ने बताया- घटना की तकनीकी जांच के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT), पुणे की टीम भी जल्द जैसलमेर पहुंचेगी। यह एजेंसी घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल करेगी और आगे ऐसी घटनाएं रोकने के सुझाव भी देगी। 3200 AC बसों में से 162 जब्त, 1400 की जांच पूरी बुनकर ने बताया कि राज्य में संचालित स्लीपर बसों की जांच लगातार की जा रही है। अब तक 1400 बसों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 162 बसों को नियमों के उल्लंघन पर जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जैसलमेर जैसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए बस निर्माण करने वाली कंपनियों की भी जांच की जाएगी। इसके लिए विभाग ने एक विशेष मॉनिटरिंग कमेटी गठित की है, जो उन वर्कशॉप्स और फैक्ट्रियों का निरीक्षण करेगी जहां बसों की बॉडी बनाई जाती है। केके ट्रैवल्स के यार्ड में 66 बसों की जांच, 10 संदिग्ध हादसे में जिस केके ट्रैवल्स की बस में आग लगी थी, उस कंपनी के यार्ड का निरीक्षण परिवहन विभाग की टीम ने किया। वहां कुल 66 बसें खड़ी मिलीं, जिनमें से 35 बसों की जांच अब तक पूरी की जा चुकी है। इनमें से 10 बसों में बॉडी निर्माण से जुड़ी गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिन्हें “वॉल्यूशन” के तहत बनाया गया बताया जा रहा है और वे जांच के घेरे में हैं। पांच AC बसें जैसलमेर में सीज जॉइंट कमिश्नर बुनकर ने बताया कि पूरे राजस्थान में करीब 3200 एयरकंडीशनर बसें पंजीकृत (registered) हैं। इनमें से कई बसें तय नियमों का पालन नहीं कर रहीं। जैसलमेर में ऐसी पांच बसों को जब्त (सीज) किया गया है जो नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रही थीं। पुणे की एजेंसी करेगी तकनीकी जांच घटना की तकनीकी जांच के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT), पुणे की टीम भी जल्द जैसलमेर पहुंचेगी। यह एजेंसी घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल करेगी और आगे ऐसी घटनाएं रोकने के सुझाव भी देगी। दुर्घटनाग्रस्त बस में कई गंभीर खामियां बुनकर ने बताया कि हादसे में जली बस में कई गंभीर तकनीकी खामियां पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कमियों के चलते कई यात्रियों की जान बचाना मुश्किल हो गया। विभाग इन सभी बिंदुओं को अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:11 am

उन्नाव मे दोनों थाई पर्यटकों का पोस्टमॉर्टम हुआ:लखनऊ के घाट पर अंतिम संस्कार होगा; महिला पर्यटक फूट-फूटकर रोई

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम हादसे में मृत थाईलैंड के दो बौद्ध धर्मावलंबी पर्यटकों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ में दोनों का अंतिम संस्कार होगा। हादसे में कार चला रहा भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर थाईलैंड की महिला पर्यटक फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस अधिकारियों ने अंग्रेजी में बातचीत कर मृतकों की पहचान और विवरण जुटाया। देर रात लखनऊ शासन ने मामले का संज्ञान लिया और रात करीब दो बजे दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने थाई दूतावास और मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है। मृतकों सकूलसक (50) और अनन (57) थाईलैंड के नागरिक और श्रावस्ती स्थित बौद्ध मंदिर ट्रस्ट के सदस्य थे। वे मंदिर की सजावट के लिए दिल्ली से विद्युत झालरें खरीदने जा रहे थे। उनके साथ श्रावस्ती निवासी प्रकाश (35) कार चला रहा था। टायर फटने से हादसा, उछलकर दूर जा गिरे पर्यटकशाम करीब 4:30 बजे कार एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 240 के पास स्थित हवाई पट्टी के पास पहुंची। चालक ने लघुशंका के लिए वाहन रोका ही था कि पीछे से तेज रफ्तार अर्टिगा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों थाई पर्यटक सड़क किनारे उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी जान चली गई। चालक प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक श्यामबरन (निवासी चंद्रविहार, मंडावली, दिल्ली) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जाते समय उसकी कार का टायर फट गया, जिससे वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। अस्पताल में भावुक माहौल, साथी महिला पर्यटक फूट-फूटकर रोईं​​​​​​​घटना के बाद जब घायल चालक और मृत पर्यटकों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तो अस्पताल का माहौल अत्यंत भावुक हो गया। मृतकों की साथी थाई नागरिक वोंग सोमबून रैम शव देखकर फफक-फफककर रोने लगीं। वहां मौजूद लोग भी नम आंखों से यह दृश्य देखते रह गए। स्थानीय लोगों ने उठाई रफ्तार नियंत्रण की मांग​​​​​​​दो विदेशी नागरिकों की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। लोगों ने इस हादसे को “दिल दहला देने वाला” बताया और कहा कि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी है। स्थानीय निवासियों ने मांग की कि हवाई पट्टी के पास अतिरिक्त पुलिस गश्त और गति नियंत्रण संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:11 am

स्कूलों में नया सेशन एक अप्रैल से करने की कवायद:इस बार सेकंड टेस्ट के 26 दिन बाद ही होंगे हाफ इयरली एग्जाम

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा बीस नवम्बर से शुरू हो सकती है। इसके लिए शिक्षा विभाग कवायद कर रहा है। दरअसल, अगला सेशन एक अप्रैल से शुरू करने की कोशिश के बीच सरकार अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा को समय से पहले कराने के प्रयास में है। आमतौर पर सत्र एक जुलाई से शुरू होता है लेकिन इस बार प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर एक अप्रैल से शुरू किया जा सकता है। ऐसे में इस साल होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भी बदलाव होगा। शिक्षा विभाग ने दिसंबर में प्रस्तावित अर्द्धवार्षिक परीक्षा को अब नवंबर में करवाने का निर्णय किया। 12-24 दिसंबर को प्रस्तावित अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब 20 नवंबर से 2 दिसंबर को हो सकती है। इस संबंध में जल्द ही शिविरा पंचांग में संशोधन किया जाएगा। संशोधित शिविरा पंचांग और एक अप्रैल से सत्र प्रारंभ करने के लिए जयपुर में शिक्षा सचिव की शिक्षक संगठनों के साथ बैठक हुई। इसमें बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में अधिकारियों ने नए सत्र को लेकर आगामी कार्य योजना की पूरी रूपरेखा शिक्षक नेताओं के सामने रखी। संगठनों ने विभाग की कवायद का समर्थन किया है। शैक्षिक सत्र में परिवर्तन से नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पढ़ाना संभव होगा। इससे शिक्षण दिवसों की संख्या 180 से बढ़कर 210-220 दिन तक हो जाएगी। साथ ही सीबीएसई के शैक्षणिक कैलेंडर से एकरूपता स्थापित होने से सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर में वृद्धि की भी संभावना है। राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन डेट्स बदलेगी नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने के लिए वर्तमान सत्र के भी कई शैक्षिक कार्यक्रमों में बदलाव होगा। राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन भी अब नवंबर के बजाय दिसंबर में होंगे। वर्तमान में शिविरा पंचांग में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 21 से 22 नवंबर को प्रस्तावित है। लेकिन अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर की बजाय नवंबर में होने से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन अब 12 व 13 दिसंबर को हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:11 am

नाथद्वारा में पहली बार सरकारी हॉस्पिटल में कूल्हा प्रत्यारोपण:70 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन हुआ, 2 घंटे तक चली सर्जरी

श्री गोवर्धन राजकीय हॉस्पिटल नाथद्वारा में डाक्टरों ने पहली बार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पूरे कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। यह आधुनिक तकनीक से किया गया नाथद्वारा का पहला ऑपरेशन है। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. के.के. शर्मा ने दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। उन्होंने बताया कि महिला का कूल्हा एविएन रोग के कारण पूरी तरह खराब हो गया था और वह चलने-फिरने में असमर्थ थी। वरिष्ठ सर्जन डॉ. अनिल शाह के निर्देशन में यह सर्जरी की गई। ऑपरेशन के दौरान डॉ. बी.एल. जाट ने नवीन तकनीक से एनेस्थिसिया दिया जिससे मरीज को दर्द का एहसास नहीं हुआ। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन जिले में पहली बार हुआ है। प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका खर्च तीन से पाँच लाख रुपए तक होता है, जबकि यहां आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. के.के. शर्मा, डॉ. बी.एल. जाट और सहायक सिद्धार्थ शर्मा शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:09 am

काउंसलिंग में 1800 से ज्यादा कैंडिडेट बढ़े:राजस्थान नीट यूजी का तीसरा राउंड, 19 तक चलेगी चॉइस फिलिंग

राजस्थान राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसलिंग के तहत राज्य के मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीट्स पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है। राजस्थान मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने तृतीय राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार पहले राउंड से सैकंड राउंड मे 1446 तथा सैकंड राउंड से तृतीय राउंड में 1860 कैंडिडेट की बढ़ोतरी हुई है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम राउंड में 14,452 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था, दूसरे राउंड में कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट 15,898 हो गए थे, तीसरे राउंड मे अब रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 17758 हो गई है। घोषित लिस्ट का एक रोचक पहलू ये भी है कि 24 पूर्व रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स ने दोबारा से तृतीय राउंड मे एक बार फिर से नया रजिस्ट्रेशन कराया है। मिश्रा ने यह भी बताया कि इसी तरह एनआरआई कैंडिडेट्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।जहां प्रथम राउंड में जहां 154 कैंडिडेट एनआरआई कैटेगरी में रजिस्टर्ड थे वे द्वितीय राउंड मे बढ़कर 178 हो गए थे ऐसे कैंडिडेट्स की अब तृतीय राउंड मे यह संख्या बढ़कर 205 हो गयी है तथा इसमें भी प्रथम राउंड से द्वितीय राउंड मे 24 कैंडिडेट्स की बढ़ोतरी तथा द्वितीय से तृतीय राउंड मे 27 कैंडिडेट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहले एनआरआई कैटेगरी के 154 कैंडिडेट में 59 राजस्थान से और 95 आउटसाइड राजस्थान थे, द्वितीय राउंड मे 178 में 62 राजस्थान और 116 आउटसाइड राजस्थान के तथा तृतीय राउंड मे यह संख्या परिवर्तित होकर तृतीय राउंड मे 205 मे से 68 राजस्थान से तथा 137 आउटसाइड राजस्थान कैंडिडेट्स हो गए है।पारिजात मिश्रा ने बताया कि तृतीय राउंड काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2025 तक चॉइस फिलिंग प्रक्रिया चलेगी। कैंडिडेट्स की सब्मिट चॉइस 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे ऑटो-लॉक हो जाएगी। वहीं 27 अक्टूबर 2025 को राजस्थान राज्य काउंसलिंग बोर्ड तृतीय राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर घोषित करेगा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:08 am

जंगल में चल रहा था सिलेंडर रिफीलिंग का काम:105 सिलेंडर, टेम्पो जब्त, आरोपी की तलाश जारी

पाली में जंगल में एक अज्ञात युवक टीन शेड लगाकर वहां पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफीलिंग का गोरखधंधा कर रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। जहां से 78 भरे हुए और 42 खाली सिलेंडर जब्त किए। इसके साथ ही मौके से रिफीलिंग मोटर, तौल का कांटा जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने तीन जनों को मौके से पूछताछ की गई। पाली एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि गुडा एंदला थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी में व्यवसायिक सिलेंडर की अवैध रिफीलिंग करने की सूचना मिली। इस पर गुड़ा एंदला थाना पुलिस मौके मौके पर भेजा गया। जहां हाईवे से करीब एक किलोमीटर अंदर जंगल में एक टीन शेड लगा मिला। 78 भरे और 42 खाली सिलेंडर जब्त किए। टीम ने 3 रिफीलिंग मोटर, तोल का कांटा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जब्त किए। यह नरेंद्र नाम के युवक का बताया जा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान लोडिंग टेम्पो भी मिला जिसे भी जब्त किया गया। बाद में मौके पर रसद विभाग में डीएसओ मनजीत सिंह, प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, जितेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने आगे की कार्रवाई की।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:06 am

हनुमान मंदिर से मुकुट और हार ले गए चोर:सागर में मंदिर की निर्माणाधीन गुंबद के रास्ते घुसे थे बदमाश

सागर में राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेनपा में स्थित रामजानकी मंदिर में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मंदिर की निर्माणाधीन गुंबद के रास्ते अंदर पहुंचे। मंदिर में रखे हनुमान जी के मुकुट और हार लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही मंदिर के पुजारी ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी बद्रीप्रसाद पिता आत्माराम तिवारी निवासी ग्राम कठौंदा फाजलपुर ने थाने में शिकायत की। बताया कि मैं ग्राम सेनपा में रहता हूं। गांव के रामजानकी मंदिर का पुजारी हूं। रोजाना की तरह रात करीब 8 बजे मंदिर को बंदकर ताला डालकर, परिसर में ही स्थित परिक्रमा करने वाले स्थान पर सो गया था। सुबह करीब 5 बजे पूजा करने के लिए उठा तो देखा मंदिर का मुख्य दरवाजा लगा था। जब मैंने दरवाजा खोला तो अंदर हनुमान जी की मढिया का ताला टूटा था। ताला लटका मिला। मैंने दरवाजा खोलकर देखा तो हनुमान जी का एक चांदी का मुकुट और चांदी का हार वजनी करीब 500 ग्राम कीमती करीब 50 हजार रुपए नहीं था। मंदिर में करीब एक माह से गुंबद की मरम्मत का काम चल रहा है। कई जगह बास बंधे हुए हैं। जहां से मंदिर के अंदर जाने के लिए रास्ता खुला है। संभवत: चोर इसी रास्ते का उपयोग कर मंदिर में पहुंचे है। वारदात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में पुलिस मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:05 am

18 मुकदमों में वांछित बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:बाराबंकी में स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बाराबंकी में स्वाट और सतरिख थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 16 अक्टूबर 2025 की रात एक मुठभेड़ के बाद 18 मुकदमों में वांछित अपराधी अफजल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अफजल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अफजल सतरिख क्षेत्र के दुल्हीपुर साइफन, चौपुला के पास छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अफजल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम ढिंढौरा, मजरे सलारपुर, थाना देवा, जनपद बाराबंकी है। उसके खिलाफ बाराबंकी जिले में चोरी, अवैध शस्त्र बरामदगी और हत्या के प्रयास सहित कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से वह लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित था। बरामद मोबाइल फोन 9 अगस्त 2025 की रात थाना मसौली क्षेत्र के नयागांव से चुराया गया था, जिसके संबंध में थाना मसौली में मुकदमा संख्या 361/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:02 am

त्योहारों से पहले फूड सेफ्टी टीम की सख्त कार्रवाई:बुहाना में 118 किलो मिलावटी कलाकंद नष्ट, कई जगह सीज और सैंपल जांच के लिए भेजे

त्योहारों के मौसम में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावट को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने जिलेभर में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण अभियान चलाया गया। टीमों ने कई प्रतिष्ठानों से संदिग्ध सामग्री जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे, जबकि मिलावटी पाए गए खाद्य पदार्थ मौके पर नष्ट करवाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देश पर अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। त्योहारों के दौरान मिठाई की मांग बढ़ने से मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में विभाग ने निगरानी और सैंपलिंग की रफ्तार तेज कर दी है। बुहाना के बड़बड़ में मिला मिलावटी कलाकंद फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने बुहाना उपखंड के बड़बड़ कस्बे में सांवरिया मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। जांच के दौरान दुकान पर रखे कलाकंद के सैंपल लिए गए। प्राथमिक जांच में पाया गया कि कलाकंद दूध की जगह सोयाबीन तेल और मिलावटी मिल्क बेस से तैयार किया गया था। टीम ने करीब 118 किलो मिलावटी कलाकंद मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही नमूने जांच के लिए जयपुर स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। चिड़ावा और सूरजगढ़ में भी कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि विभाग की दूसरी टीम में एफएसओ लालू यादव और महेंद्र मेहनतकश शामिल थे। इस टीम ने चिड़ावा के शिया मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, जहां 30 किलो मिलावटी घी पाया गया। टीम ने घी जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं सूरजगढ़ में महेश कुमार-मुकेश कुमार फर्म पर जांच के दौरान 70 लीटर एक्सपायर तेल मिला, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट करवा दिया। अधिकारियों के अनुसार यह तेल मिठाई और नमकीन तैयार करने में इस्तेमाल किया जा रहा था। उदयपुरवाटी में खाद्य तेल सीज इसके अलावा उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित अग्रिम ऑयल ट्रेडिंग कंपनी से 146 लीटर मस्टर्ड ऑयल सीज किया गया। एफएसओ टीम को तेल में मिलावट की आशंका होने पर सैंपल जांच के लिए लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेल की गंध और रंग सामान्य नहीं था, इसलिए कार्रवाई की गई। त्योहारों के सीजन में बढ़ती मिलावट की चुनौती डॉ. गुर्जर ने बताया कि हर साल दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान जिलेभर में मिठाई और डेयरी उत्पादों की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। CMHO बताया कि जिले में किसी भी व्यक्ति को मिलावट या नकली उत्पाद की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत विभाग को फोन नंबर 01592-232415 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। लाइसेंसधारी दुकानों से ही खरीदें मिठाई डॉ. गुर्जर ने उपभोक्ताओं को चेताया कि वे मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय दुकान का FSSAI लाइसेंस नंबर अवश्य देखें। बिना लाइसेंस वाले विक्रेताओं से कोई सामान न खरीदें। मिठाई पर इस्तेमाल की गई सामग्री के बारे में दुकानदार से जानकारी जरूर लें और शक होने पर विभाग को सूचित करें।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:02 am

मुरैना में मिलावट पर कार्रवाई, 600 किलो पनीर जब्त:सैंपल जांच के लिए भेजे गए; दीपावली से पहले खाद्य विभाग सक्रिय

दीपावली के त्योहार के चलते मुरैना जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने शुक्रवार को एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए 600 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया है। जिसमें 500 किलो पानी अलग पैकेट में रखा था एवं 100 किलो पनीर एक टप में रखा था जोकि काफी पुराना लग रहा था। एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने शिकारपुर रोड पर स्थित धर्मेंद्र गुर्जर डेयरी पर छापा मारा। खाद्य विभाग ने लाया डेयरी पर पनीर बनाया जा रहा है और एक पैकेट में पनीर रखा हुआ है जिसका वजन किया तो 500 किलो निकला। इसके साथ ही एक टप अलग रखा था उसमें भी पनीर रखा था, जब उसको देखा तो वह पुराना पनीर चार दिन पुराना होना पाया गया। खाद्य विभाग ने जब्त कुल 600 किलो पनीर के सैंपलिंग किए और दिए जब्त पनीर को कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया। दीपावली का त्योहार है और खाद्य पदार्थ चाहे वह दूध हो या दूध से निर्मित मावा , घी , पनीर इनकी बिक्री अधिक होती है। ऐसे में मिलावट खोर फिर से सक्रिय होते है और मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने लगते हैं। इसी मिलावट को रोकने माफिया पर शिकंजा कसने जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह के अनुसार अंचल में मिलावट खोरों पर कार्यवाही के चलते डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार शाम शिकारपुर रोड स्थित धर्मेंद्र गुर्जर की पनीर डेयरी पर छापा मारा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:01 am

खमनोर में 150 किलो मूंगफली तेल को सीज किया:किराणा व मिठाई की दुकानों से मिल्क केक, मलाई बर्फी सहित कुल 7 फूड सेम्पल लिए

राजसमंद में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभ मंगला के आदेशानुसार तथा कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण और सेम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने बताया गत 6 अक्टूबर से अब तक कुल 54 फूड सेम्पल लिए जा चुके हैं। गुरुवार शाम को अभियान के तहत केलवा स्थित माजीसा जोधाना स्वीट्स से कलाकंद, पालीवाल डेयरी से दूध, जोधपुर मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले, जैन नाश्ता एंड स्वीट से मिल्क केक व भेरुनाथ नाश्ता एंड मिष्ठान से मलाई बर्फी के सेम्पल लिए गए। इसके अलावा खमनोर स्थित श्रीराम किराना एंड जनरल स्टोर से चने की दाल और नीवी ट्रेडिंग कंपनी बस स्टैंड से मूंगफली तेल का सेम्पल लेकर लगभग 150 किलो मूंगफली तेल को सीज किया गया। सभी सेम्पल जांच के लिए जन स्वास्थ्य लैब उदयपुर भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा एवं सहायक महेंद्र सिंह की टीम द्वारा गुरुवार शाम तक कुल 7 फूड सेम्पल लिए गए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:59 am

राहुल गांधी पहुंचे कानपुर कानपुर एयरपोर्ट:स्वागत करने वालों की लगी भीड़, रायबरेली के लिए रवाना हुए काफिला

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह विशेष विमान से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट परिसर और बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। जैसे ही राहुल गांधी का विमान एयरपोर्ट पर उतरा, समर्थकों में जोश देखने को मिला। कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए। एयरपोर्ट पर राहुल का किया स्वागत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए स्थानीय नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों ने चारों ओर बैरिकेडिंग कर रखी थी। सुरक्षा घेरे में रहे राहुल गांधी राहुल गांधी के बाहर निकलते ही उनका काफिला सख्त सुरक्षा घेरे में रायबरेली के लिए रवाना हुआ। राहुल गांधी रायबरेली में मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं। राहुल गांधी के काफिले के गुजरते समय सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मोबाइल कैमरे उठाए खड़े दिखाई दिए। चकेरी एयरपोर्ट से लेकर हाईवे तक पुलिस फोर्स सतर्क रही और यातायात को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, राहुल गांधी का यह दौरा पूरी तरह मानवीय संवेदना से जुड़ा है। फतेहपुर पहुंचने के बाद वे सीधे उस परिवार से मिलेंगे, जिनके साथ हाल ही में दुखद घटना हुई थी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:58 am

उन्नाव आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 200 पार:दीपावली-छठ पर दिल्ली, मुंबई से लौटना मुश्किल

दीपावली और छठ पर्व नजदीक आने के साथ ही दिल्ली, मुंबई, बिहार, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों से उन्नाव आने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। त्योहारी सीजन में रेल टिकट मिलना लगभग असंभव हो गया है, क्योंकि अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची (वेटिंग) 200 से अधिक पहुंच गई है। कई ट्रेनों में तत्काल कोटा भी समाप्त हो चुका है। रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों पर टिकट के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं, लेकिन अधिकांश यात्री निराश होकर लौट रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे त्योहार की तारीखें करीब आ रही हैं, प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ रही है। रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, नोएडा, पुणे, गुजरात और बिहार में रहने वाले उन्नाव के निवासी अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन लंबी प्रतीक्षा सूची उनकी चिंता का कारण बन गई है। उन्नाव से गुजरने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें पहले से ही पूरी तरह से भरी हुई हैं। दिल्ली और बिहार जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 150 से 200 के बीच है, जबकि मुंबई रूट की ट्रेनों में यह 100 तक पहुंच गई है। गंगा गोमती एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद कठिन हो गया है। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले कैफे संचालकों का कहना है कि प्रतीक्षा सूची हर घंटे बढ़ रही है और पिछले सप्ताह बुक किए गए कई टिकटों की वेटिंग अब भी क्लियर नहीं हुई है। दैनिक यात्री संघ के मुर्तज़ा हैदर ने बताया कि भट्टों और फैक्टरियों में काम करने वाले बिहार और पूर्वांचल के मजदूर भी घर लौटने की तैयारी में हैं, लेकिन उन्हें टिकट न मिलने की चिंता सता रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:57 am

IAS अफसर बनकर 150 लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के नाम पर 80 करोड़ ठगे, 6 साल बाद लखनऊ से पकड़ा गया

लखनऊ में IAS अफसर बनकर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार हुआ है। सीबीसीआईडी और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ा है। उसकी 6 साल से तलाश की जा रही थी। उस पर 150 लोगों से 80 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। उसकी पहचान डॉ. विवेक मिश्रा पुत्र जे मिश्रा निवासी शिवपुरी कॉलोनी, बोकारो, झारखंड के रूप में हुई। विवेक खुद को गुजरात कैडर का IAS अफसर बताकर बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेता था। नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठगता था। पीड़ितों ने विकल्प खंड, लखनऊ निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. आशुतोष मिश्रा से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने 2019 में चिनहट थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से वह फरार चल रहा था। गुरुवार को सीबीसीआईडी और चिनहट थाना पुलिस ने उसे कमता बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। IAS लिखकर बनाई थी ईमेल आईडी डॉ. आशुतोष मिश्रा ने पुलिस को बताया था कि जून 2018 में रिश्तेदारों के जरिए डॉ. विवेक मिश्रा से मुलाकात हुई थी। उसने खुद को आईएएस बताया था। उसकी मेल आईडी Kumarvivek.ias@hotmail.com थी। वह खुद को 2014 बैच का गुजरात कैडर का IAS अफसर बताता था। उसने बताया था कि उसकी गुजरात सरकार में प्रधान सचिव के रूप में तैनाती है। उसकी बहन निधि मिश्रा और विधि मिश्रा आईजी पुलिस रैंक पर गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी हैं। कुछ दिन बाद होटल कृष्णा लोक में पीजीआई के पास मिला। वहां पर बातचीत में बताया कि गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग के लिए पैसे का लेनदेन करता है। ऐसा लोगों को अपने जाल में फंसाता आरोपी विवेक मिश्रा सोशल मीडिया और कई वॉट्सऐप ग्रुपों में घर परिवार के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाए हैं। वह लड़कियों के प्रोफाइल खोजता है और कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह उन्हें शादी के लिए प्रपोज करता है। जब लड़कियां प्रस्ताव स्वीकार कर लेती है। उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घेरे में पेश करती हैं तो वह उन्हें घर परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर प्रभावित करने की कोशिश करता है। जब लोग प्रभावित होते है तो वह उन्हें नौकरी का प्रस्ताव देता है और पैसे इकट्ठा करता है। विश्वास में लेने के लिए कई IAS और IPS अधिकारियों के नाम का उपयोग करता है। 150 लोगों से 80 करोड़ ठगे आशुतोष ने बताया कि 150 से अधिक लोगों को बेवकूफ बनाकर लगभग 80 करोड़ रुपए ठग चुका है। घटना की जानकारी मिली तो आशुतोष ने अपने जूनियर वकीलों के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने खुद को उम्मीदवार के रूप में पेश किया और नौकरी के अवसरों के बारे में चर्चा की। 5 लाख में डील फाइनल की। एक लाख तुरंत और 4 लाख रुपए आगे के लिए बोला। अक्टूबर 2018 के महीने में उन्होंने गृह मंत्रालय गुजरात सरकार के तहत जनसंपर्क अधिकारी के रूप में 1 नियुक्ति पत्र प्रदान किया। अप्रैल 2019 में डिप्टी एसपी (स्पोर्ट्स कोटा) के पद के लिए एक और नियुक्त पत्र दिया। जो जांच में फर्जी पाए गए। इसके बाद चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:56 am

गोरखपुर में त्योहारों पर आने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत:लखनऊ-कानपुर रूट पर चल रही 100 बसें, जानिए किराया और टाइमिंग

गोरखपुर में त्योहारों के नजदीक आते ही प्रवासी अपने घर लौटने लगे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ बसों से आने वाले यात्रियों की देखी जा रही है, जो लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से गोरखपुर पहुंच रहे हैं। शहर के प्रमुख बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर रूट पर अतिरिक्त AC और Non-AC बसें चलाई हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ और कानपुर रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ है। यात्रियों की सुविधा के लिए इन मार्गों पर 100 से अधिक अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं। ऑनलाइन बुकिंग से यात्रा होगी आसानयात्री अपनी बस की बुकिंग UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineupsrtc.co.in से कर सकते हैं। इससे उन्हें लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। लखनऊ-गोरखपुर रूट सबसे व्यस्तलखनऊ के चारबाग, कैसरबाग और आलमबाग बस अड्डों से गोरखपुर के लिए हर घंटे बसें रवाना हो रही हैं।• Non-AC किराया: 470 रुपए• AC किराया: 536 से 620 रुपए• यात्रा समय: 6 से 9 घंटे• मुख्य सेवाएं: जनरथ 536 रुपए, शताब्दी 620 रुपए, पिंक सर्विस 600 रुपए। वाराणसी-गोरखपुर रूट पर 17 बसों का संचालन वाराणसी कैंट बस स्टेशन से गोरखपुर के लिए रोजाना 17 बसें चल रही हैं।• Non-AC किराया: 393 रुपए• AC किराया: 470 रुपए• यात्रा समय: 5 से 7 घंटे Non-AC बस टाइमिंग: 1:30, 5:30, 8:00, 13:30, 20:01, 20:03, 20:30, 20:31, 21:00, 22:08AC बस टाइमिंग: 7:58, 11:31, 13:00, 16:05, 17:58, 19:59, 22:31 प्रयागराज-गोरखपुर रूट पर बढ़ी मांगप्रयागराज सिविल लाइंस बस स्टेशन से गोरखपुर के लिए रोजाना 60 बसें संचालित हो रही हैं।• Non-AC किराया: 443 रुपए• AC किराया: 575 रुपए• यात्रा समय: 9 से 10 घंटे AC बस टाइमिंग: 08:01, 09:01, 19:31, 20:31, 21:01 कानपुर-गोरखपुर रूट पर 36 बसों का संचालनकानपुर के झकरकटी बस स्टेशन से गोरखपुर के लिए रोजाना 36 बसें चल रही हैं।• Non-AC किराया: ₹590 से ₹600• AC किराया: ₹773• यात्रा समय: 9 से 11 घंटे बस टाइमिंग: 04:05, 04:15, 05:00, 05:05, 06:10, 06:35, 07:00, 07:30, 08:02, 08:24, 09:18, 09:30, 10:29, 10:30, 11:00, 14:30, 15:01, 15:30, 16:30, 17:00, 17:24, 17:30, 19:00, 19:30, 20:00, 20:30, 21:00, 21:30, 22:05, 22:40 भीड़ के बीच निगम ने बढ़ाई व्यवस्थात्योहारी सीजन में सभी प्रमुख बस अड्डों पर कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। रात की शिफ्ट में भी कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ाई गई है ताकि देर रात पहुंचने वाले यात्रियों को सहायता मिल सके। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। टिकट जांच, सवारी प्रबंधन और शिकायत निस्तारण के लिए मोबाइल टीम गठित की गई है। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुकिंग करें और केवल अधिकृत बस सेवाओं का ही उपयोग करें।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:56 am

मऊ में दिवाली-धनतेरस पर पुलिस की कड़ी निगरानी:अवैध पटाखा बेचने पर दो लोग जेल भेजे गए

मऊ: आगामी दिवाली और धनतेरस त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। डीजे, पटाखों और यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसी क्रम में, अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी इलामारन जी ने बताया कि दीपावली, छठ सहित अन्य त्योहारों को लेकर तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक पीस कमेटी की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। 18 तारीख को धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। महिला पुलिसकर्मियों को वर्दी और सादे कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा। जनपद में दीपावली के दौरान लगभग 900 स्थानों पर मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, जिनका विसर्जन 21 तारीख से शुरू होगा। इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है। आगे छठ पूजा को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। एसपी ने बताया कि पटाखों के लाइसेंस धारकों के गोदामों की जांच कर ली गई है। अवैध पटाखों के संबंध में मधुबन और कोपागंज में बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:53 am

इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत:13 दिन पहले पड़ोसी ने हॉकी से पीटा था, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इंदौर के राजेंद्र नगर के भीमनगर में रहने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। वह पिछले 13 दिनों से एमवाय अस्पताल में भर्ती थे। परिवार ने बताया कि 4 अक्टूबर को उनके साथ मारपीट हुई थी। मारपीट पड़ोसी रोशन खराटे ने की थी। इसके बाद वह मौके से भाग गया था। मृतक का नाम दिलीप तायडे (उम्र 52 साल) है। वह समाज सेवा से जुड़े हुए थे। गुरुवार रात एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिलीप के भांजे प्रकाश ने बताया कि घटना वाले दिन उनका बेटा पतंग उड़ा रहा था। दिलीप ने बच्चे को समझाया कि पतंग की डोर से किसी को चोट लग सकती है। हॉकी-डंडा से किया हमला यह बात पास में बैठे रोशन को बुरी लगी। उसने कहा – तुम्हें इससे क्या लेना? इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद रोशन घर से हॉकी और डंडा लेकर आया। उसने दिलीप पर अचानक हमला कर दिया। सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। परिवार बोला- सुनवाई नहीं हो रही घटना के बाद दिलीप को अस्पताल ले जाया गया। इलाज चलता रहा, लेकिन हालत नहीं सुधरी। गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपी को नहीं पकड़ा। वे कई बार थाने गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। अब आगे की कार्रवाई की बात कही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:51 am

लखनऊ टुडे, 17 अक्टूबर - आपके काम की खबर:व्यापारी मिलन समारोह में शामिल होंगे राजनाथ, भाकियू दोपहर में कलेक्ट्रेट पर करेगा प्रदर्शन

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 17 अक्टूबर, दिन शुक्रवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:50 am

अजमेर में पटवारी-गिरदावरों ने राजस्व मंडल के बाहर दिया धरना:सात सूत्री मांग पत्र सौंपा; सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

अजमेर में प्रदेशभर के पटवारियों और गिरदावरों ने गुरुवार को राजस्व मंडल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर धरना दे दिया। राजस्थान पटवार संघ और राजस्थान कानूनगो के बैनरतले पटवारियों-गिरदावरों ने राजस्व मंडल द्वारा की गई डीपीसी पर सवाल उठाए हैं। धरने को राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कविया, गिरदावर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह सहित अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों तथा अन्य ने संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन के बाद मंडल अध्यक्ष तथा निबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। मांगें नहीं माने जाने पर पटवारी और गिरदावर धरना देने के लिए मजबूर हुए। जल्द समस्या समाधान नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वार्ता में गए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 30 नवम्बर तक रिव्यू और नियमित डीपीसी का आश्वासन दिया। साथ ही किसी भी तरह की स्थिति में 15 दिसम्बर की डेडलाइन दी है। तहसीलदार पद की डीपीसी की तिथि आरपीएसी द्वारा नियत की जाए। इसके बाद चरणबद्ध रूप से सभी डीपीसी पदोन्नतियां की जाएगी। दीपावली के तुरंत बाद प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को फिर से चर्चा के लिए कहा गया है। ये हैं प्रमुख मांगें

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:49 am

पूरनपुर में बस खाई में पलटी, 7 लोग घायल:शिमला से नेपाल जा रही थी बस, 65 यात्री सवार थे, जिला अस्पताल रेफर

पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में कुरैया मोड़ पर शुक्रवार तड़के एक बस खाई में गिर गई। शिमला से नेपाल जा रही इस बस में सवार सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, बस हिमाचल प्रदेश के शिमला से नेपाल जा रही थी। इसमें करीब 65 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो काम के बाद अपने वतन लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग 3:30 बजे कुरैया मोड़ के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सात मजदूरों की पहचान अमर, अली कुमार, चैत्र बहादुर, एन बहादुर, भारत कुमार, पारस धामी और संदीप रावत के रूप में हुई है। ये सभी नेपाल के निवासी हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेहरामऊ थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने बस को खाई से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुरैया मोड़ तीखा है और रात में दृश्यता कम होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और स्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:49 am

हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिसंबर को परिवर्तित रास्ते से चलेगी:बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन 1 घंटा देरी से चलेगी, अन्य ट्रेनों के मार्ग को बदला

बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिसंबर से से चेंज रास्ते से चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली-कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज साहिबाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग बदलने के कारण यह रेल सेवा दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं बाड़मेर से चलने वाली जम्मूतवी ट्रेन 13 दिसंबर को एक घंटे देरी से रवाना होगी। दरअसल, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखंड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाडी संख्या 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 13 दिसंबर को बाड़मेर से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलकब्रिज-साहिबाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग बदलने के कारण यह रेलसेवा दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 13 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलकब्रिज- नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 12 दिसंबर को कामाख्या से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलकब्रिज- नई दिल्ली -दिल्ली सराय होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा 13 दिसंबर को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:48 am

एसएससी ने 1130 अभ्यर्थियों को किया प्रतिबंधित:भविष्य में नहीं दे सकेंगे परीक्षा, सूची अन्य भर्ती आयोगों व संस्थाओं को भी भेजी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 1130 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें से 46 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने एक ही परीक्षा में दो या इससे अधिक बार भाग लिया था। आयोग ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बायोमेट्रिक अटेंडेंस और आधार सत्यापन के दौरान 994 अभ्यर्थी फर्जी परीक्षार्थी पाए गए। यह कार्रवाई आयोग की सख्त निगरानी और तकनीकी निगरानी प्रणाली के कारण संभव हो सकी है। भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए आयोग ने आवेदकों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी शुरू की है। इस कदम से प्रारंभिक सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। आयोग द्वारा प्रतिबंधित किए गए सभी अभ्यर्थियों को अब किसी भी एसएससी भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, इनकी सूची अन्य भर्ती आयोगों व संस्थाओं को भी भेजी जा चुकी है ताकि ये अभ्यर्थी किसी अन्य सरकारी भर्ती में भी शामिल न हो सकें। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए तकनीकी सुरक्षा उपायों को और बेहतर कर रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:48 am

जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन:रतलाम स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज; दिवाली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई

आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे जोधपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन जोधपुर से 22 व 29 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 2-2 फेरे चलेगी। गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल, जोधपुर से 22 एवं 29 अक्‍टूबर बुधवार को शाम 17.30 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार शाम 18.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन गुरुवार सुबह 7.50 बजे एवं प्रस्‍थान 8 बजे होगा। वहीं गाड़ी संख्या 04826 बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल 23 एवं 30 अक्‍टूबर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे चलेगी। अगले दिन शुक्रवार को 21.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार प्रात: 8.06 बजे एवं प्रस्‍थान 8.16 बजे होगा। इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज इस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:47 am

छिंदवाड़ा जिले में अब तक 41.10 इंच औसत बारिश दर्ज:पिछले साल की तुलना में करीब 10.63 इंच कम वर्षा हुई

इस वर्ष मानसून का छिंदवाड़ा जिले में लगभग सामान्य प्रदर्शन रहा है, हालांकि पिछले साल की तुलना में बारिश कुछ कम हुई है। आंकड़ों के अनुसार, जिले की सामान्य औसत वर्षा 1059 मि.मी. होती है, जबकि इस वर्ष अब तक 1044.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, पिछले वर्ष इसी अवधि तक 1315 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस बार मानसून ने औसत से लगभग 270 मि.मी. कम वर्षा दी है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटों के दौरान जिले में 5.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में जिले की विभिन्न तहसीलों में अलग-अलग मात्रा में बारिश हुई। छिंदवाड़ा तहसील में 1.8 मि.मी., परासिया में 25.3 मि.मी., जुन्नारदेव में 1.4 मि.मी. और उमरेठ तहसील में सर्वाधिक 33.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। एक जून से अब तक की अवधि में जिले के सभी विकासखंडों में हुई कुल वर्षा का ब्यौरा भी जारी किया गया है। अब तक छिंदवाड़ा तहसील में 937.1 मि.मी., मोहखेड़ में 997.9 मि.मी., तामिया में 1294.2 मि.मी., अमरवाड़ा में 986 मि.मी., चौरई में 1032.8 मि.मी., हर्रई में 1452.9 मि.मी., बिछुआ में 990.4 मि.मी., परासिया में 786.1 मि.मी., जुन्नारदेव में 990 मि.मी., चांद में 1088.8 मि.मी. और उमरेठ में 984.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। अगर आगामी सप्ताह में अच्छी बारिश होती है, तो जिले की कुल औसत वर्षा सामान्य स्तर को पार कर सकती है। फिलहाल किसानों के लिए यह राहत की बात है कि ज्यादातर क्षेत्रों में फसलों को पर्याप्त नमी मिल चुकी है, जिससे रबी सीजन की तैयारी सुचारू रूप से की जा सकेगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:45 am

इंजीनियर ने नौकरी छोड़ शुरू की सफेद मूसली की खेती:25 एकड़ जमीन में लगाकर कमा रहा एक करोड़ रुपए सालाना

इंजीनियर ने साढ़े पांच लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर औषधीय खेती को अपना लिया। 25 एकड़ जमीन में सफेद मूसली उगाकर वह एक करोड़ रुपए सालाना कमा रहा है। 20 लोगों को रोजगार भी दिया है। दैनिक भास्कर की स्मार्ट किसान की सीरीज में धार जिले के मनावर के जाजमखेड़ी गांव के रहने वाले राहुल लक्ष्मण परिहार की बात करते हैं। खास है कि करीब 23 साल पहले सफेद मूसली की खेती में राहुल परिहार के पिता को असफलता मिली थी, लेकिन अब उसी फसल में बेटे ने मुकाम हासिल किया है। पूरी कहानी राहुल की जुबानी जानते हैं। पिता ने मलेशिया प्लांटिंग सीखने भेजा था35 वर्षीय राहुल बताते हैं कि साल 2015 में एमटेक करने के बाद प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में 45 हजार रुपए प्रति महीने की नौकरी लगी थी। चार साल तक दिल्ली, अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ में नौकरी की। छत्तीसगढ़ में नक्सल इलाके में पदस्थ था। औषधीय खेती में भी रुचि थी। खुद का कुछ करने का मन था, इसलिए साल 2020 में नौकरी छोड़कर घर आ गया। गांव में 25 एकड़ पैतृक जमीन है। पिता लक्ष्मण परिहार कपास और मक्का उगा रहे थे। पांच साल पहले सफेद मूसली की खेती शुरू कर दी। साल 2007 में एक बार पिता ने मुझे हैदराबाद की कंपनी के माध्यम से मूसली की प्लांटिंग के लिए मलेशिया भेजा था। वहां बहुत कुछ सीखा। इसकी खेती मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में कुछ निश्चित जगह होती है। पिता ने 24 साल पहले लगाई मूसली, फिर बंद कर दीकिसान राहुल का कहना है कि पिता लक्ष्मण परिहार ने साल 2002 में पहली बार 10 बीघा जमीन में महाराष्ट्र के बुलढाणा से सफेद मूसली के बीज (जड़) लाकर लगाई थी। उस वक्त भाव कम मिलने और अकेले होने के कारण कुछ साल करके बंद कर दिया था। उन्होंने ही कपास के बजाय सफेद मूसली की खेती करने की सलाह दी। इसके बाद यह खेती दोबारा शुरू कर दी। अन्य किसानों को इसके बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ऑर्डर आते हैं। यहां से ऑर्डर डिलीवरी कर दिया जाता है। हाल में महाराष्ट्र में 30 क्विंटल बीज की डिलीवरी देना है। 15 लाख का खर्च, 70 क्विंटल सूखी मूसली निकलेगी राहुल ने बताया कि इसकी खेती आमतौर पर ऐसी जगह की जा सकती है, जहां की भूमि में नमी और नमी भरी जलवायु हो। इसके लिए दोमट मिट्‌टी वाली जमीन होना चाहिए। हालांकि ज्यादा बारिश से फर्क नहीं पड़ता बशर्ते पानी के निकासी की व्यवस्था अच्छी हो। यह फसल करीब तीन महीने में पक कर तैयार हो जाती है। एक बीघा जमीन में करीब 800-1000 किलो गूदेदार जड़ें या 100 से 150 किलो सूखी सफेद मूसली निकलती है। 25 बीघा जमीन में करीब 20 लाख रुपए खर्च आया है। इसमें करीब 350 क्विंटल गीली और 70 से 75 क्विंटल सूखी मूसली निकलेगी। अक्टूबर-नवंबर महीने में जमीन खोदकर मूल के गुच्छे निकाले जाते हैं। इसमें ध्यान रखना होता है कि जड़ का छिलका नहीं हटे। नीमच प्रदेश की सबसे बड़ी औषधीय मंडी है। वर्तमान में इसका भाव एक लाख 70 हजार रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं, गीली मूसली का भाव 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। अगले साल की बुवाई के लिए जड़ों को झोपड़ी या कच्चे फर्श वाले मकान में गड्‌ढा खोदकर मिट्‌टी में मिलाकर भंडारण भी कर सकते हैं। अब 75 बीघा में मूसली लगाने का प्लान राहुल ने बताया कि गांव में 75 बीघा जमीन लीज पर लेकर सफेद मूसली की खेती करने प्लान है। अगले महीने जड़ों को निकालकर साफ करेंगे। इसके बाद सुखाकर बेचेंगे। उम्मीद है कि इस बार एक करोड़ रुपए की फसल बिक जाएगी। बीज बेचना है, तो 10 महीने की खेती करनी होती है। नहीं तो चार महीने में तैयार हो जाती है। वर्तमान में भारतीय बाजार में 35 हजार टन मूसली की डिमांड है, लेकिन उत्पादन मात्र 5 हजार टन हो रहा है। परिवार में छोटा भाई विशाल परिहार एमपीआरडीसी में इंजीनियर है। वहीं, परिवार में दो डॉक्टर और चार सिविल इंजीनियर हैं। पिता पहले अखिल भारतीय मूसली एसोसिएशन में सदस्य रह चुके हैं। ये भी पढ़ें... MP का किसान उगा रहा विदेशी G9 केला: पांढुर्णा में पढ़ाई छोड़कर शुरू की खेती, 5 लाख प्रॉफिट का अनुमान संतरे की खेती के लिए फेमस पांढुर्णा में केले की खेती भी होने लगी है। यहां किसान ने विदेशी किस्म G9 (ग्रैंड नैने) केला लगाया है। शुरुआत एक एकड़ से की है। इसमें करीब सवा लाख रुपए खर्च आया है। पहली बार में ही 4 से 5 लाख मुनाफे की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:42 am

मेले में चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन:27 सितंबर रात को दशहरे मेले में युवक की पीठ में घोंपा था चाकू

दशहरा मेले के दौरान हुए चाकूबाजी के गंभीर मामले में राजतालाब थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। मामूली टक्कर पर हुआ था खूनी झगड़ा​पुलिस के अनुसार, यह पूरी वारदात 27 सितंबर को कॉलेज मैदान में लगे दशहरा मेले के दौरान हुई थी। सिंगपुरा निवासी बादरू निनामा के पुत्र अनिल पर हमला हुआ था। ​रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल अपने दोस्त गुड्डू के साथ मेला देखने गया था। इसी दौरान उसकी निचला घंटाला निवासी कैलाश और उसके साथियों से टकराने की मामूली बात पर बहस हो गई। यह बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई और आरोपियों ने अनिल पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था। ​मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच अधिकारी सीआई देवीलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपला घंटाला निवासी संजय पुत्र मानसिंह निनामा उम्र 20 वर्ष, कल्पेश पुत्र विठला डिण्डोर उम्र 18 वर्ष व निचला घंटाला निवासी कमलेश पुत्र लक्ष्मण चरपोटा उम्र 25 वर्ष को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग आरोपी से चाकू बरामद​नाबालिग आरोपी से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, जबकि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:41 am

सिरसा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी आज:ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे अलॉटमेंट लेटर, ऑनलाइन ड्रा निकाले जा चुके

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी आज सिरसा जिले में पहुंचेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'जन विश्वास-जन विकास' कार्यक्रम रखा गया है। समारोह में वह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 (फेज-2) के लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर प्रदान किए जाएंगे। जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में 100-100 वर्ग गज प्लाटों के ऑनलाइन ड्रा निकाले जा चुके हैं। इस दौरान 2535 आवेदकों को ड्रा में शामिल किया था। योजना के तहत इनको प्लॉट किया अलॉट मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के द्वितीय चरण के तहत 37 गांवों के जरूरतमंद पात्र परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट के ऑनलाइन माध्यम से अलाट किए गए हैं। बड़ागुढ़ा खंड के भादड़ा, भीवां, चकेरियां, ढाबां, झोरडऱोही, कर्मगढ़, मलड़ी, रोहण, सहारणी, सुखचैन तथा थिराज गांव के पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्लॉट अलॉट किए गए हैं। डबवाली खंड के गांव बनवाला, कालूआना, लंबी, ऐलनाबाद खंड के किशनपुरा/ढाणी जटान, मेहनाखेड़ा में भी प्लाट आवंटित किए गए हैं। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव अरनियां वाली, बकरियांवाली, बरासरी, चाहरवाला, काग दाना, गिगोरानी, गुढ़िया खेड़ा, कुक्कड़थाना, कुतियाना, माखोसरानी, मोडियाखेड़ा, रामपुरा ढिल्लो, रूपाणा, दड़बा खुर्द, शक्कर मंदोरी व तेजिया खेड़ा में प्लाट आवंटित किए गए हैं। ओढां खंड के गांव घुकांवाली, रानियां खंड के गांव गिंदड़ा, जोधपुरिया, सिरसा खंड के गांव कुसुंभी, नेजाडेला कलां व बग्गुवाली के आवेदकों के लिए 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 37 गांवों में 2535 लाभपात्रों की पहचान की गई है और जिन गांवों में पंचायत की जमीन उपलब्ध थी, वहां लाभपात्रों को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। दूसरे फेज में 4388 प्लाट अंत्योदय परिवारों को देने के लिए रखे गए थे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:39 am

खैरथल में करोड़ों के गबन मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड में लेखा-जोखा संभालते थे तीनों, अन्य की तलाश जारी

खैरथल पुलिस ने नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड से जुड़े करोड़ों रुपए के गबन मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई खैरथल क्षेत्र के मातौर गांव स्थित कंपनी से संबंधित है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशों पर ये कार्रवाई की गई। किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 29 सितंबर 2025 को दर्ज किया गया था। नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड (मातौर) के संचालकों पर निवेशकों के करोड़ों रुपए का गबन कर फरार होने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं समेत इनामी चिट फंड और धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पाटन मेवान निवासी जिले सिंह पुत्र ओमप्रकाश, खैरथल निवासी वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा पुत्र निरंजन कुमार शर्मा और सोरखां कला निवासी प्रेमकुमार सैन पुत्र मंगलराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी कंपनी के पूर्व निदेशक और लेखा-जोखा संभालने वाले थे। वे निवेशकों से जमा धनराशि के संचालन में सीधे तौर पर शामिल थे। पुलिस अब धन के प्रवाह और गबन की रकम के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इस प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों में दाताराम, नरेश चौधरी, सतपाल, पूर्ण, उमराव और जयपाल शामिल हैं। इनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:39 am

भिंड में दो डेयरियों के लाइसेंस निलंबित, ताला जड़ा:मिलावटखोरी पकड़ने सैम्पल भरे, फूड सेफ्टी टीम ने नामचीन दुकानों पर दिखाई सख्ती

भिंड में दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आई। गुरुवार को टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर घी, मावा, पनीर और मिठाई के सैम्पल जांच के लिए भरे। कार्रवाई के दौरान ग्राम सौंधा की दो डेयरियों का लाइसेंस निलंबित कर प्रतिष्ठानों को सील भी किया गया। जानकारी के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरण सेंगर ने रात के समय जिले के कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया। दीपावली पर मिलावटी मिठाइयों और घी की बिक्री को रोकने के लिए की गई इस जांच में टीम ने शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों से सैम्पल लिए। टीम ने सबसे पहले ग्राम फूप स्थित प्रमोद गोयल डेयरी से घी का नमूना भरा। इसके बाद आर. बिहारी ब्रदर्स महावीर गंज प्रो. रामकुमार गुप्ता से घी, पंडित रामबाबू घी भंडार प्रो. जय शर्मा से मावा, पनीर एवं घी के सैम्पल लिए गए। पंडित स्वीट्स प्रो. शिवमोहन शर्मा से बेसन लड्डू, चूरमा लड्डू, सोन पपड़ी और मिल्क केक, राधिका प्रोविजन पुस्तक बाजार प्रो. प्रकाश शिवहरे से मावा, पनीर और नमकीन के सैम्पल लिए गए। इसी क्रम में जैन मिष्ठान भंडार प्रो. नितेश जैन से पनीर, लड्डू और नमकीन, वीरेश बघेल की फर्म पंडित रामबाबू मावा भंडार से मावा एवं पनीर, कमल कुमार जैन की फर्म बाबूराम घी वाले से घी, जैन स्वीट्स प्रो. अजीत जैन से मीठी बूंदी एवं बर्फी, जबकि स्वतंत्र नगर एमजेएस कॉलेज के सामने अरविंद छैना भंडार प्रो. अरविंद बघेल से छैना, रसगुल्ला, पनीर एवं घी के नमूने जांच के लिए भरे गए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो डेयरियों ब्रजेश जैन की ब्रजेश डेयरी ग्राम सौंधा तहसील गोरमी एवं प्रदीप जैन की जैन डेयरी ग्राम सौंधा पर मिलावट की आशंका में सख्त कार्रवाई की। दोनों डेयरियों के लाइसेंस निलंबित कर उन्हें सील किया गया। टीम ने मौके से मावा, पनीर, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, घी और वनस्पति के सैम्पल जांच के लिए भेजे, जबकि शेष सामग्री को जब्त किया गया। फूड सेफ्टी अफसर रेखा सोनी का कहना है कि दीपावली के दौरान मिलावट पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। किसी भी व्यापारी को उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:37 am

छत्तीसगढ़ से लौटा मानसून लेकिन दीपावली पर बारिश की चेतावनी:दो दिन बाद कई जगहों पर पड़ सकती हैं बौछारें; आज मौसम ड्राई रहेगा

छत्तीसगढ़ से दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह विदाई हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश दर्ज नहीं की गई। शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, यानी अधिकांश जगहों पर बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि फिलहाल प्रदेश में मौसम के बिगड़ने की आशंका कम है। हालांकि, मौसम विभाग ने दो दिन बाद कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। यानी दीपावली के दिन बारिश हो सकती है, जिससे त्योहार की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अक्टूबर में अब तक 109% ज्यादा बरसा पानी इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 85% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 16 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 42.7 मिमी वर्षा होती है। लेकिन इस बार अब तक 79.1 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 10-12 दिन देरी से लौटा मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को 'पोस्ट मानसून' यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है। फिलहाल देशभर से मानसून लौट चुका है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हुई। इस बार प्रदेश में मानसून सामान्य से करीब 10-12 दिन देरी से लौटा है। बलरामपुर में सामान्य से 52% ज्यादा बारिश प्रदेश में अब तक 1167.4 मिमी औसत बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 524.5 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। ये आंकड़े 30 सितंबर तक के हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:37 am

इस बार किसानों को दो बारी पानी:पौंग डेम में पानी का स्तर बढ़ने के बाद इंदिरा गांधी नहर में चार समूह में दो को मिलेगा पानी

इंदिरा गांधी नहर के किसानों को इस बार दो बारी पानी मिलेगा। पौंग डेम में पानी की अधिकता के कारण सरकार ने नहर को चार भागों में विभक्त करके दो बारी पानी एक साथ देने का निर्णय किया है। इससे खेत में खड़ी फसलों को एक और बुवाई का मौका मिल सकेगा। नहर प्रशासन चार जनवरी 26 तक नहर में पानी चार में दो बारी देगा। इसके बाद जनवरी में नया रेग्युलेशन बनाया जाएगा। तब तीन में एक बारी पानी का निर्णय भी हो सकता है। हालांकि पानी की उपलब्धता के आधार पर ही आगे का निर्णय होना है। नहर को अ,ब,स और द हिस्सों में वितरित कर दिया गया हे। फिलहाल डैम में पानी की आवक छह हजार 822 क्यूसेक है, जबकि निकासी 17 हजार 456 क्यूसेक है। डैम में पानी 1382 फीट ही है। हर रोज करीब 38 सेंटीमीटर पानी कम हो रहा है। इसके बाद भी किसानों को चार में दो बारी पानी मिलेगा तो फसलों को बचाया जा सकेगा। पौंग डेम में राजस्थान का 49 प्रतिशत हिस्सा है। नहर में 86 फीट पानी रहने तक भी करीब 42 फीट पानी राजस्थान को मिल सकता है। नहर विभाग ने रेगुलेशन सीएडी कमिश्नर को भेजा था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। संभावित फसल बिजाई बीकानेर में इस समय करीब सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल है। इसके अलावा जौ आठ हजार हेक्टेयर, चना 1.20 लाख हेक्टेयर, सरसों : 2.70 लाख हेक्टेयर, तारामीरा : 23 हजार हेक्टेयर और अस्सी हजार हेक्टेयर में इसबगोल और जीरे की बुवाई है। इन सभी को अभी पानी की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:35 am

सिरसा में 20 साल की स्टूडेंट मिसिंग:सिलाई सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकली, युवक पर भगा ले जाने का आरोप

सिरसा जिले में एक गांव से 20 वर्षीय युवती मिसिंग हो गई। इसके पीछे परिवार का एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। युवक दूसरे गांव का रहने वाला है। उसका युवती से पिछले कुछ समय से संपर्क था और उनकी आपस में फोन पर बातचीत होती थी। इसका घरवालों को भी पता चल गया था और एतराज जताया था। अब तक नहीं लगा कोई सुराग जानकारी के अनुसार, युवती अपने पिता की इकलौती बेटी थी। उसकी स्कूली पढ़ाई चल रही थी। वह सिलाई सेंटर का कहकर घर से गई थी। अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस युवती की लोकेशन उसका पता लगाने में जुटी है। वहीं, परिजनों की चिंता बढ़ गई है और लगातार पुलिस थाने में चक्कर लगा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है। अभी पता नहीं चला है। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव के युवती के पिता ने बताया कि उसकी एक लड़की और एक लड़का है। उसकी बेटी सिरसा में स्कूल से पढाई कर रही थी। मंगलवार को वह सिलाई सेंटर में जाने की बात कहकर घर से गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने उसका आसपास पड़ोस और रिश्तेदारी में पता किया, पर कोई पता नहीं चला। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पुलिस को शिकायत दी और मांग की है कि उसकी बेटी को तलाशा जाए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:32 am

पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति पर बड़ी बैठक आज:हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्य सचिव ने बुलाई अफसरों की बैठक, विभागों की आडिट रिपोर्ट तैयार होगी

मध्यप्रदेश में करीब पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति के लंबे समय से अटके मामलों पर अब तेजी आने की उम्मीद है। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आज मंत्रालय में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक जबलपुर हाईकोर्ट के गुरुवार को दिए गए निर्देशों के आधार पर बुलाई गई है। कोर्ट ने कहा था कि विभागवार आडिट रिपोर्ट मिलने के बाद ही पदोन्नति से संबंधित कोई निर्णय लिया जा सकता है। आडिट रिपोर्ट के बिना डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभागों से मांगी जाएगी कर्मचारियों की संख्यात्मक स्थिति बैठक में मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के अधिकारी सभी विभागों को यह निर्देश देंगे कि वे अपने-अपने विभागों की संख्यात्मक स्थिति (यानी एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों का प्रतिनिधित्व किस स्तर पर है।) स्पष्ट करें। साथ ही, 17 जून 2025 को जारी नई पदोन्नति नीति और नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। 55 में से 30 विभागों की आडिट रिपोर्ट तैयार सूत्रों के अनुसार, राज्य के 55 विभागों में से 30 की आडिट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जबकि बाकी विभागों की रिपोर्ट प्रक्रिया में है। बैठक में इन अधूरी रिपोर्टों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे। गौरतलब है कि नई प्रमोशन नीति जारी होने के बाद GAD ने सभी विभागों से पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर सूचियां तैयार करने को कहा था, लेकिन इस बीच हाईकोर्ट ने पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। अब सरकार कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप सीलबंद लिफाफे में प्रमोशन सूची तैयार करने की योजना बना रही है, ताकि कोर्ट का अंतिम आदेश आते ही सूची जारी की जा सके। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार चाहें तो नई पॉलिसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर लें, लेकिन जब तक अदालत की अनुमति न हो, पदोन्नति के आदेश जारी नहीं किए जा सकेंगे। प्रमोशन पर 2016 से लगी है रोक बता दें कि 30 अप्रैल 2016 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 'मप्र लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2002' की वह कंडिका समाप्त कर दी, जिसमें प्रमोशन में आरक्षण देने का प्रावधान था। इसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी, जहां से यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश मिले थे। इसके बाद सरकार ने नई प्रमोशन पॉलिसी बनाई, जिस पर फिर से याचिकाएं लगने के बाद हाईकोर्ट ने पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। इस दौरान सरकार ने अदालत में नई नीति के तहत फिलहाल कोई प्रमोशन न करने की मौखिक अंडर टेकिंग दी थी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:31 am

LU में अब डायरेक्ट एडमिशन का मौका:एमएड, एमपीएड की खाली सीटों पर होगा सीधा प्रवेश

लखनऊ विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों में बीएलएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर सीधे प्रवेश की अनुमति दी गई है। कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि यह प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगा जिन्होंने विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करना होगा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:30 am

हरियाणा में यूपी की धान की एंट्री धड़ल्ले से जारी:​​​​​​​भाकियू ने उठाई आवाज,मंगलौरा बॉर्डर पर पकड़े धान से भरे ट्रक

करनाल जिले में यूपी बॉर्डर से यूपी के धान से भरे ट्रकों की एंट्री धड़ल्ले से जारी है। यूपी बॉर्डर पर पहुंची भाकियू की टीम ने प्रशासन के दावों और इंतजामों पर सवाल खड़े किए। भाकियू का दावा है कि सस्ते दामों पर यूपी और उत्तराखंड से धान खरीदकर व्यापारी उसे हरियाणा में सरकारी दर यानी एमएसपी पर बेच रहे हैं। इससे जहां हरियाणा के किसानों की फसल नहीं बिक पा रही, वहीं सरकारी खजाने को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। भाकियू ने प्रशासन से तत्काल एक्शन लेने की मांग की है। बॉर्डर पर धान से भरे ट्रक पकड़े, लेकिन प्रशासन गायब भाकियू चढूनी ग्रुप के जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा अपनी टीम के साथ करनाल जिले के मंगलौरा बॉर्डर पर पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी के अलग-अलग इलाकों से ट्रकों में धान लोड होकर हरियाणा की तरफ भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंचे तो सैकड़ों ट्रक लाइन में हरियाणा की सीमा में दाखिल होते दिखे। अजय राणा के अनुसार, इतने बड़े पैमाने पर धान की एंट्री के बावजूद कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था। न पुलिस मौजूद थी, न कोई प्रशासनिक अधिकारी। उन्होंने बताया कि इस खेल में बड़े स्तर पर मिलीभगत चल रही है। व्यापारी यूपी और उत्तराखंड के किसानों से सस्ते दामों (करीब 1100 रुपये प्रति क्विंटल) पर धान खरीदते हैं और हरियाणा आकर उसे सरकारी मंडियों में एमएसपी पर बेच देते हैं। मंडी में मिलती है फर्जी एंट्री, बढ़ रही मुनाफाखोरी भाकियू नेताओं का आरोप है कि कुछ सेलरों और व्यापारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल चल रहा है। यूपी से लाया गया धान हरियाणा की मंडियों में हरियाणा के किसानों के नाम पर दाखिल दिखाया जाता है। इस तरह सरकारी खरीद में यह माल शामिल हो जाता है और व्यापारी मोटा मुनाफा कमा लेते हैं। अजय राणा ने कहा कि वे पहले भी सरकार को कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि सेलरों के स्टॉक की जांच की जाए ताकि असली स्थिति सामने आ सके, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में ट्रक करनाल और आसपास की राइस मिलों में खाली किए जा रहे हैं, जो सीधा किसानों के हितों पर चोट है। यूपी-उत्तराखंड से आ रहा धान, सरकार को हो रहा बड़ा नुकसान भाकियू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यूपी के कई जिलों जैसे लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों से व्यापारी किसानों से धान सस्ते में खरीद लेते हैं और फिर हरियाणा पहुंचाकर सरकारी दर पर बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि “यह दोहरी लूट है - एक ओर यूपी का किसान ठगा जा रहा है और दूसरी ओर हरियाणा का किसान अपनी ही फसल न बिक पाने से परेशान है।” सूबे सिंह ने इसे किसानों के साथ खुला अन्याय बताया और कहा कि अगर सरकार ने अब भी एक्शन नहीं लिया तो हालात बिगड़ सकते हैं। भाकियू की चेतावनी - न रुके यूपी का धान तो होगा आंदोलन सूबे सिंह ने चेतावनी दी कि अगर यूपी का धान हरियाणा की मंडियों में बिकना बंद नहीं हुआ तो किसान सड़कों पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान बॉर्डर पर जाम लगाएंगे और हरियाणा में भी भाकियू किसान हाइवे पर उतरेंगे। फिर यह आंदोलन महाभारत का रूप ले लेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अभी भी मौका है कि वह इस अवैध खेल को रोके, नहीं तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। मंगलौरा चौकी पहुंचे, पर पुलिस गायब मिली: अजय राणा अजय सिंह राणा ने बताया कि भाकियू की टीम जब मंगलौरा चौकी पहुंची तो वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रशासन दावे तो करता है कि यूपी से धान की एंट्री पर रोक है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। धान से लदे ट्रक सरेआम हरियाणा में दाखिल हो रहे हैं, और कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि भाकियू का प्रतिनिधिमंडल अब डीसी करनाल से मुलाकात करेगा और यूपी से आने वाले धान पर तुरंत रोक लगाने की मांग करेगा। किसानों के हित में सख्त कदम की जरूरत भाकियू नेताओं का कहना है कि अगर सरकार और प्रशासन ने इस अवैध व्यापार पर रोक नहीं लगाई, तो इसका सीधा नुकसान हरियाणा के किसानों को होगा। जहां एक ओर स्थानीय किसान अपनी धान की बिक्री के लिए मंडियों में लाइन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर बाहर से लाया गया धान सरकारी रेट पर बिक रहा है। किसानों का कहना है कि यह सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि उनके हक पर डाका है, और अब वे चुप नहीं बैठेंगे।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:30 am

जयपुर में दीपावली को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था:नो-एंट्री के साथ रहेगा डायवर्ट; 17 से 21 अक्टूबर तक के लिए किया बदलाव

जयपुर में दीपावली पर्व पर मेन बाजारों में सजावट को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। धनतेरस, रूपचतुर्दशी, दीपावली और गोवर्धन पूजा का त्योहार (17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर) तक शहर में कई जगह नो एंट्री रहेगी। डीसीपी (ट्रैफिक) सुमित मेहरड़ा ने बताया- दीपावली के त्योहार पर देसी-विदेशी पर्यटक, शहरवासियों की ओर से मेन बाजारों (परकोटा क्षेत्र) में खरीदारी करने और रोशनी की सजावट देखने के लिए काफी संख्या में आवागमन रहेगा। इस कारण मेन बाजारों और मेन रास्तों पर यातायात का दबाव ज्यादा रहने की संभावना है। इसको देखते हुए बाजारों में सजावट को लेकर यातायात के सुगम संचालन के लिए व्यवस्था की गई है। ये रहेगी व्यवस्था 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक सिटी/मिनी बसों का संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़ से परकोटे में एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। जिन्हें आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। भारी वाहनों की एंट्री पर रोक इस दौरान किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों (साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाड़ी और ठेलों में लंबे पाइप, सरिए आदि से भरे हुए वाहन) का परकोटा, संसार चंद्र रोड़, एम.आई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एमडी रोड में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। धनतेरस पर परकोटे में खरीदारी करने के लिए आने वाले देसी/विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, चौगान स्टेडियम के अंदर पार्किंग स्थल पर की जाएगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। आमजन से की अपील डीसीपी ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं करें। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, जिससे यातायात संचालन में बाधा नहीं आए।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:27 am

इंदौर में टायर दुकान में लगी आग:देर रात दमकल की तीन गाड़ियों में पाया काबू

इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक टायर की दुकान में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए देर रात आसपास की दुकानों को खाली कराया गया और दुकानदारों को मौके पर बुलाया गया। एसआई संतोष दुबे के मुताबिक, रात करीब 1 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां रवाना की गईं। मौके पर कुल तीन दमकलें पहुंचीं। शुरूआती दो घंटे में आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था और फिर सुबह 4 बजे तक पूरी तरह से आग बुझा दी गई। पिछले साल भी लगी थी आग फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, जिस जगह आग लगी वहां शेड के नीचे नई और पुरानी टायर की कई दुकानें हैं। कुछ दुकानों में टायर मोल्डिंग (ढालने) का काम भी होता है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले साल दीपावली के समय भी इसी इलाके में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। इस बार लगी आग में पुराने टायर और दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:26 am

फतहसागर झील में मिला लड़की का शव:मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को दिखा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकलवाया

उदयपुर की फतहसागर झील में शुक्रवार सुबह एक लड़की का शव तैरता हुआ दिखने से सनसनी फैल गई। झील किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने मोती मगरी के सामने जब शव देखा तो तुरंत अंबामाता थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने निकाला शव सिविल डिफेंस के पुरुषोत्तम कुमावत ने लड़की के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया है। सुसाइड है या फिर मौत का कोई और कारण है। इसका पता नहीं लगा है। शव की नहीं हुई पहचान मृतक लड़की की उम्र करीब 18 साल से ज्यादा बताई जा रही है, हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से सम्पर्क होने और आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:25 am

दिल्ली NCR में पटाखों को लेकर SC के आदेश:HSPCB ने शुरू की पानी-मिट्‌टी और हवा-साउंड की सैंपलिंग, जांच रिपोर्ट होगी तैयार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली NCR सहित दिल्ली से लगते इलाकों में दिवाली पर पटाखे चलाने को लेकर गाइडलाइन जारी करने के साथ टाइम और तारीख भी तय कर दी गई है। हरियाणा, यूपी और राजस्थान के एनसीआर वाले इलाकों को लेकर ये SC ने आदेश दिए है। इसके अलावा हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड ने हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पानी, हवा, मिट्‌टी, साउंड ( NOICE) के सेंपल शुरू कर कर दिए है। जिनकी जांच रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड सब्मिट करेगा। इन्ही जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली दीवाली पर गाइडलाइन जारी हो सकती है। वकील एमएस मेहता के केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड को ये आदेश जारी किए है। दिल्ली NCR पटाखों पर छूट और पाबंदियां हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रीजनल अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इस दीवाली पर केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है। इसको लेकर 18 अक्तूबर से इन ग्रीन पटाखों की बिक्री डीलर शुरू कर सकते है। 18 अक्तूबर से शुरू होकर यह बिक्री 20 अक्तूबर तक चलेगी। तीन दिन तक ऑथराइज्ड डीलर बिक्री कर पाएंगे। 20 और 21 अक्तूबर केवल दो दिन पटाखे चलाने की परमिशन दी गई है। जिसमें पटाखे चलाने का समय सुबह 6 बजे से 7 बजे और शाम को 8 बजे से लेकर 10 रात 10 बजे तक का समय रखा गया है। क्यूआर कोड से मिलेगी पटाखे की जानकारी उन्होंने कहा कि इस बार केवल उन्हीं ट्रेडर्स के ग्रीन पटाखे मार्किट में बेचने दिए जाएंगे। जिनके पास PESO ( Petroleum and Explosives Safety Organisation) और NEERI ( National Environmental Engineering Research Institute) से सर्टिफिकेट होगा। PESO -पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन है जो देश में पटाखे, बारूद, माइनिंग ब्लास्टिंग मटेरियल आदि के निर्माण, भंडारण और उपयोग की अनुमति देता है। NEERI - नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पर्यावरण की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, और स्वच्छ तकनीकों पर काम करता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखे पर एक क्यूआर कोड होगा जिसको स्कैन करने के बाद उसके निर्माता के बारे मे जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उसके अंदर मौजूद सामग्री का भी जानकारी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सैंपलिंग शुरू हरीश कुमार ने बताया कि हवा और साउंड ( NOICE) के सेंपल वो हर साल लेते है। लेकिन इस बार पहली बार मिट्‌टी और पानी के सैंपल लिए जा रहे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पॉल्यूशन विभाग ये सैंपल ले रहा है। 16 अक्तूबर से इन सैंपल की शुरूवात कर दी गई है और 21 अक्तूबर की रात कर सैंपल लिए जाएंगे। शहर के अलग -अलग हिस्सों में लोकेशन चुनी गई है ,जहां रोजाना सैंपल टीम एकत्रित करेगी। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें ये जांच कि जाएगी कि ग्रीन पटाखे चलने से पहले पानी, मिट्‌टी, हवा और साउंड ( NOICE) में के क्या अंक थे और दो दिन पटाखे चलने के बाद इनके अंक पर क्या फर्क पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट में सब्मिट होगी जांच रिपोर्ट उन्होंने बताया कि पानी, मिट्‌टी, हवा और साउंड ( NOICE) के सैंपल की जांच के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड के द्वारा सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड को सौंपा जाएगा। जिसके बाद सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में सब्मिट करेगा। अधिकारियों का मानना है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर अगले साल पॉल्यूशन को गाइडलाइन जारी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:24 am

हिमाचल में UP के टूरिस्ट ने बस ड्राइवर को पीटा:कार से बार-बार ओवरटेक किया; फिर रास्ता रोककर की मारपीट; 4 हिरासत में​​​​​​​

उत्तर प्रदेश के 4 टूरिस्ट ने बीती रात को कांगड़ा के देहरा में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वॉल्वो बस रोककर ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीट की। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए और हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, वॉल्वो बस नंबर HP-63-8380 चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही थी और रात करीब 10.30 बजे देहरा के द्रकाटा में उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी (UK-07-FS-6066) में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी लगाकर एचआरटीसी बस को रोका। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। ये चार आरोपी पुलिस हिरासत में सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में लिया। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें ऋषभ निवासी मुजफ्फरनगर, विकास कुमार निवासी मेरठ, राजीव कुमार निवासी मुजफ्फरनगर और उदित कुमार निवासी मुजफ्फरनगर शामिल है। बार बार ओवरटेक कर रहे थे युवक पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी शराब के नशे में थे और बस को लगातार ओवरटेक करने और रेस लगाने की कोशिश कर रहे थे। द्रकाटा के पास उन्होंने बस के आगे गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर से बहस और फिर मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। हरिपुर थाना में मामला दर्ज पुलिस ने हरिपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बस स्टाफ पर हमला बेहद निंदनीय है। सरकार और पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करने की हिम्मत न कर सकें। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की स्थानीय लोगों ने रानीताल-देहरा सड़क पर पुलिस गश्त बढ़ाने और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:19 am

पाली में अब वॉकी-टाकी से बात करें निगम अधिकारी:आयुक्त बोले- आपसी समन्वयक के लिए फील्ड कार्मिकों को दिए 30 वॉकी-टाकी

फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों से आपसी समन्वय अच्छा हो। तुरंत बातचीत कर काम को समय पर किया जा सके। इस मंशा से निगम की ओर से 30 वॉकी-टॉकी खरीदे गए है। गुरुवार शाम को निगम के 30 लोगों में वॉकी-टाकी बांटे गए और उसे चलाने की ट्रेनिंग दी गई।निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने पूरे शहर में कार्यरत 30 फील्ड कर्मियों को वॉकी-टॉकी डिवाइस दिए हैं। सफाई, जल-निकासी, निर्माण, लाइट आदि से जुड़े कार्मिक शामिल है। नगर निगम आवश्यक सेवाओं में आता है। जिम्मेदार फील्ड ऑफिसर को एक साथ मैसेज भेजा जा सके इसलिए यह वॉकी-टाकी खरीदे गए है। आपात स्थिति या समस्या की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारी तक पहुंचाई जा सकेगी, जिससे समाधान की प्रक्रिया तेज होगी। इन डिवाइसेज का प्रयोग विशेष रूप से लाइट शाखा, सफाई, फायर, सीवरेज, जलापूर्ति, ट्रैफिक समन्वय में तैनात कर्मी करेंगे। 24 हजार रुपए का एक वॉकी-टाकीआयुक्त ने बताया कि एक वॉकी-टाकी 24 हजार 280 रुपए का है। 30 वॉकी-टाकी खरीदे गए है। जिस पर 7 लाख 28 हजार 400 रुपए का बजट खर्च किया गया। इसको लेकर बकाया टेंडर किया गया।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:17 am

फतेहाबाद में तालाब में गिरे व्यक्ति का मिला शव:दूसरे दिन SDRF की टीम ने ढूंढा; मानसिक परेशानी के चलते लगाई छलांग

फतेहाबाद जिले के गांव भट्‌टू कलां के जोहड़ में गुरुवार दोपहर को गिरे व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया है। व्यक्ति की पहचान गांव भट्‌टू कलां के ही बाबूलाल के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार, इसी परेशानी के चलते वह जोहड़ में कूद गया था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। बता दें कि, भट्टू कलां में गुरुवार दोपहर को इस व्यक्ति युवक ने तालाब (जोहड़) में छलांग लगा दी। वह तेजी से दौड़ते हुए आया और किनारे पर चप्पल निकाल कर सीधा पानी में कूद गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर जोहड़ में तलाश शुरू करवाई थी। बाद में एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। पहले अनाज मंडी की दुकान में करता था काम मृतक की पहचान गांव भट्‌टू कलां के 50 वर्षीय बाबूलाल नाई के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, बाबूलाल पहले अनाज मंडी स्थित दुकान पर काम करता था। मगर मानसिक परेशानी के चलते उसने एक साल पहले काम छोड़ दिया था। इन दिनों घर ही रहता था। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा व एक बेटी है। मृतक के भाई कर्ण सिंह ने पुलिस को बताया है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते बाबूलाल ने जोहड़ में कूद कर अपनी जान दे दी है। आज दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। करीब 20 फुट गहरा है जोहड़ जानकारी के अनुसार, भट्टू कलां के ढाबी-रामसरा रोड पर गोशाला के पास तालाब (जोहड़) बना हुआ है। इसकी गहराई करीब 20 फुट है। इसमें गिरने के बाद अगर तैरना न आए, तो बचना मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने जोहड़ की चारदीवारी बनाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:14 am

डाक विभाग के पार्सल वाहन से मावा की तस्करी:गुना में मावे के 40 कट्टे मिले; खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर किए जब्त

गुना जिले में डाक विभाग की गाड़ी से मिलावटी मावा की तस्करी की जा रही थी। दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने गुना में बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग ने डाक विभाग की गाड़ी से पांच लाख का 20 क्विंटल माल जब्त किया है। मावा से भरी बोरियों पर गुना और अशोकनगर के व्यापारियों के नाम कोडवर्ड में डाले हुए थे। दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए खाद्य विभाग ने गुरुवार को शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुए भारतीय डाक विभाग की पार्सल गाड़ी से पांच लाख रुपए कीमत का संदिग्ध मावा जब्त किया। इस कार्रवाई ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी, क्योंकि जिस गाड़ी से यह मावा आया था वह कोई निजी वाहन नहीं बल्कि सरकारी डाक विभाग की पार्सल गाड़ी थी, जिस पर सामान्यतः: किसी अधिकारी को संदेह भी नहीं होता। खाद्य निरीक्षक नवीन जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्वालियर की ओर से एक डाक पार्सल गाड़ी में संदिग्ध मावा गुना आ रहा है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने गुप्त रूप से वाहन की निगरानी शुरू की। बताया गया कि गाड़ी ने पहले सामान्य डाक पार्सल उतारे, लेकिन टीम ने मौके पर दबिश दी तो वाहन से 40 कट्टे मावा के बरामद हुए, जिनका वजन करीब 20 क्विंटल बताया जा रहा है। जब्त किए गए मावा की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। खाद्य विभाग ने मौके पर ही संदिग्ध मावा के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही गाड़ी में मौजूद दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर विभाग कार्यालय लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि मावा गुना और अशोकनगर के कुछ व्यापारियों के लिए भेजा जा रहा था। जांच टीम ने बताया कि इस गाड़ी में गुना और अशोकनगर के व्यापारियों के कोड लिखे हुए कट्टे मिले हैं। अब विभाग इन व्यापारियों को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करेगा। एक बड़े सिंडिकेट की ओर इशाराखाद्य निरीक्षक नवीन जैन ने बताया कि दीपावली के दौरान मिलावटी मावा और मिठाई की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। यह मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि सरकारी डाक गाड़ी का उपयोग मावा तस्करी के लिए किया जाना एक बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता की ओर इशारा करता है। फिलहाल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर यह संदिग्ध मावा कब से डाक पार्सल के जरिए जिले में भेजा जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी को राजसात करने की प्रक्रिया खाद्य विभाग के दायरे में नहीं आती, लेकिन इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डाक विभाग और आरटीओ अधिकारियों को पत्र लिखकर अलग से कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। विभाग अब इस बात की तहकीकात में जुट गया है कि ग्वालियर से लेकर गुना और अशोकनगर तक इस गोरखधंधे में कौन-कौन शामिल है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:14 am

बेंगलुरु के फूलों की वैराइटी ने किसान को बनाया लखपति:पिता का कर्ज चुकाने के लिए छोड़ी पढ़ाई; गेंदे की खेती से 3 लाख की कमाई

चित्तौड़गढ़ का एक किसान साधारण फूलों की खेती से लखपति बन गया है। ये युवा किसान खेती के नए तरीकों के कारण भी गांव का रोल मॉडल है। पिता पर कर्जा हुआ तो 32 साल के इस किसान को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। पारंपरिक खेती से इतना फायदा नहीं होता था। साल 2020 में मंडी में आए किसानों से आइडिया आया और इसी ने उन्हें लखपति बना दिया। डिमांड इतनी बढ़ी कि एक बीघा में शुरू हुई गेंदे के फूल की खेती को 4 बीघा तक फैलाना पड़ा। इन गेंदे के फूलों की वैराइटी भी बेंगलुरु की है। म्हारे देस की खेती में आज बात चित्तौड़गढ़ के जड़ाना गांव के किसान राधेश्याम पुरबिया की... साल 2006 में छोड़नी पढ़ी थी पढ़ाई किसान राधेश्याम ने बताया कि साल 2006 में वे क्लास छठी में थे। उनके पिताजी उदयराम पर करीब 4 से 5 लाख रुपए का कर्जा था। उन्होंने बताया कि पिता पारंपरिक खेती करते थे। इससे साल में करीब 60 से 70 हजार रुपए की ही कमाई होती थी। इधर, कर्जा चुकाना और घर चलाना दोनों मुश्किल हो गया था। ऐसे में छठी के बाद पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद वे पिता के साथ खेत में काम करने लगे। यहां उन्होंने खेती करना सीखा। हालांकि, मुनाफा फिर भी ज्यादा नहीं बढ़ा। उदयपुर की मंडी में मिला था आइडिया राधेश्याम ने बताया- उनके 12 बीघा जमीन है। फसल बेचने के लिए अलग-अलग मंडियों में जाना होता था। साल 2019 में उदयपुर मंडी गया था। वहां कई किसान गेंदे के फूल बेचते हैं। इसके बाद जब उनसे बात की तो उन्होंने उनकी वैराइटी, खेती का तरीका और इससे होने वाली इनकम के बारे में बताया। इसके बाद मैंने सोच लिया था कि क्यों न मैं भी गेंदे के फूलों की खेती करूं। 2020 में एक बीघा से शुरू की थी फूलों की खेती जब राधेश्याम ने फूलों की खेती का सोचा तो इसके बारे में रिसर्च की। तब उन्हें पता चला कि बेंगलुरु के सुपर बॉल और फूल टॉस नाम की वैराइटी की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। पता चला कि एमपी के मंदसौर में इसके बीज मिल जाएंगे। साल 2020 में मंदसौर से बीज लेकर आए। लेकिन, उनके लिए ये इतना आसान नहीं था। क्योंकि उनके पिता खेती के साथ मजदूरी भी करते थे। ऐसे में परिवार को भी उन्हें ही संभालना होता था। इस पर एक बीघा में उन्होंने सबसे पहले गेंदे की खेती शुरू की। इसकी लागत 15 हजार रुपए आई। पहली ही खेती में 20 से 25 क्विंटल फूलों की पैदावार हुई। इससे करीब 50 हजार रुपए का मुनाफा हुआ। 2021 में दो बीघा में गेंदा लगाया, डिमांड बढ़ी एक बीघा में अच्छा खासा मुनाफा होने के बाद उन्होंने 2021 में इसकी खेती 1 बीघा से बढ़ाकर दो बीघा कर दी। इसमें भी करीब 15 हजार रुपए की लागत आई। इससे करीब 60 क्विंटल फूलों का प्रोडक्शन हुआ, जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए की आमदनी हुई। इसके बाद वे लगातार दो बीघा में खेती करते रहे। इस बीच विधानसभा-लोकसभा चुनाव और त्योहार आए तो उनके फूलों की डिमांड बढ़ने लगी। इसी को देखते हुए इस साल उन्होंने चार बीघा में गेंदा उगाया है। राधेश्याम ने बताया कि इसकी लागत 70 से 80 हजार रुपए के बीच आई है। यदि मौसम ठीक रहा तो 120 क्विंटल प्रोडक्शन होगा और मुनाफा भी ढाई से तीन लाख रुपए हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनका सीजन गणेश चतुर्थी से शुरू हो जाता है जो दीपावली तक चलता है। सामान्य दिनों में ये फूल 15 रुपए किलो बिकते है। जबकि डिमांड और त्योहार में इनके भाव 70 रुपए प्रतिकिलो तक चला जाता है। अब दूसरे जिलों में भेजते हैं फूल राधेश्याम का पूरा परिवार खेती में साथ देता है। राधेश्याम का मानना है कि उनके परिवार के साथ के कारण उनकी हिम्मत बढ़ी है। उनके पिता उदयराम, मां कंकूबाई (58), पत्नी शांता देवी (30) खेती में मदद करते हैं। राधेश्याम फूलों को उदयपुर, कांकरोली, पाली, सोजत और आसपास के कई बाजारों में भेजते हैं। वहां तक गेंदे के फूलों की काफी अच्छी डिमांड रहती है। .... खेती-किसान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... रेगिस्तान में आगरा के मशहूर सफेद पेठे की खेती:हर साल 10 लाख की कमाई, इंटरनेट से सीखा तरीका; फूल-सब्जियों से भी प्रॉफिट रेगिस्तानी इलाके में एक किसान ने आगरा के मशहूर सफेद पेठे की खेती कर लाखों की कमाई कर ली। इंटरनेट से 48 साल के किसान ने तीन साल पहले इसकी खेती का तरीका सीखा था। (ये खबर भी पढ़ें)

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:13 am

भीलवाड़ा में मेंटेनेंस के चलते आज 2 घंटे पावर कट:पटरी पार एरिया के 25 से ज्यादा इलाके रहेंगे प्रभावित

भीलवाड़ा के पटरी पार एरिया में आज दीपावली पर इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते शहर के कुछ क्षेत्रों में सुबह 8 से 10 बजे तक तो कुछ क्षेत्रों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक 2 घंटे का पावर कट रहेगा। यहां सुबह 8 से 10 बजे तक पावर कटएवीवीएनएल के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि इनमें 11 केवी सिटी सेकंड फीडर, पुराना बापूनगर, कर्मचारी कॉलोनी, बीमा हॉस्पिटल, पीएनटी चौराहा, नाकोड़ा चौराहा, बापूनगर सब्जी मंडी, कम्युनिटी हॉल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, गुरुजी होटल के आसपास पुर रोड ई सेक्टर, बापूनगर और सिटी सेकंड से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी। सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंदइसी तरह 11 केवी सिटी फर्स्ट फीडर के आजाद नगर ए, बी और सी सेक्टर, एलआईसी ऑफिस, एमएलवी कॉलेज और स्टाफ कॉलोनी, पांसल चौराहा, एकता कॉलोनी, कुंभा सर्किल, कुम्भा छात्रावास के पीछे, बैरवा बस्ती मोखमपुरा, जीएसटी भवन और सिटी फीडर से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक 2 घंटे बिजली बंद रहेगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:10 am

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर महिलाओं ने TTE को पीटा:मुंह पर चाय फेंकी, शर्ट फाड़ी, दून एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों ने ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) को जमकर पीटा। TTE के मुंह पर चाय फेंक दी। उनकी शर्ट फाड़ दी। काफी देर तक बवाल काटा। घटना गुरुवार रात 9 बजे हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (13109) में हुआ। दून एक्सप्रेस के एक कोच की सीट पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत पर TTE दिवाकर मिश्रा पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान दिवाकर मिश्रा की चेन भी गायब हो गई। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत दी है। प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी ट्रेन में हुआ बवाल गुरुवार रात करीब 9 बजे हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (13109) चारबाग में प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी थी। दिवाकर मिश्रा को एक कोच में अनाधिकृत यात्रियों के बैठने की शिकायत मिली। वह कोच में गए। सीट पर बैठे यात्रियों से टिकट दिखाने और सीट खाली करने को कहा। इसको लेकर बवाल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो पहले महिलाओं ने सीट न छोड़ने का बहाना बनाया। उसके बाद दिवाकर मिश्रा से बहस करने लगीं। कुछ मिनट बाद मामला बढ़ा और महिलाओं ने दिवाकर मिश्रा की कॉलर पकड़ ली। विरोध करने पर एक महिला ने टीटीई के चेहरे पर चाय फेंक दी। इससे उनका चेहरा और गर्दन जल गया। महिलाओं ने उनकी शर्ट भी फाड़ दी। यात्रियों ने बीच-बचाव कर TTE को बचाया घटना के दौरान पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने महिलाओं को शांत कराया। TTE को सुरक्षित कोच से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया, लेकिन तब तक महिलाएं भाग गईं। टीटीई दिवाकर मिश्रा ने घटना की लिखित शिकायत जीआरपी चारबाग थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि टीटीई की मेडिकल जांच कराई गई है और ट्रेन के यात्रियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन हरकत में, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा विभाग घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। स्टेशन और प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी महिलाओं की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ट्रेन के चारबाग पहुंचने से पहले ही रिजर्व सीटों पर कब्जा कर लिया था। ------------- यह खबर भी पढ़िए... दिवाली पर दोगुना हुआ फ्लाइट का टिकट:लखनऊ से पटना का किराया 106%, बेंगलुरु-हैदराबाद का 102% तक बढ़ा दिवाली पर अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो दोगुना से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। एयरलाइंस कंपनियों ने भीड़ को देखते हुए अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। लखनऊ एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के हवाई किराए में 100% से ज्यादा वृद्धि हो गई है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:07 am

अजमेर में आज 4 घंटे तक बंद रहेगी बिजली:मेंटेनेंस काम के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी; जानिए किन-किन इलाकों में होगी कटौती

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस काम के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज (17 अक्टूबर) कई क्षेत्रों में सुबह साढे़ 8 बजे से दोपहर साढे़ 12 बजे के बीच पावर कट होगा। इसमें कई क्षेत्रों में 2 घंटे तो कहीं पर 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:06 am

विदिशा में आज दो घंटे बिजली कटौती:उदयनगर कॉलोनी समेत आसपास के इलाके प्रभावित होंगे

विदिशा शहर के जोन-2 क्षेत्र में आज (शुक्रवार) 11 केवी पोल शिफ्टिंग कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत कंपनी द्वारा दो फीडरों पर लगभग दो घंटे तक बिजली बंद रखी जाएगी। सौराई फीडर नंबर-1 के अंतर्गत न्यू गल्ला मंडी प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार, फीडर नंबर-3 से जुड़े उदयनगर कॉलोनी फेस-1 और फेस-2, मिर्जापुर, ओलंपस स्कूल, सौराई सब स्टेशन क्षेत्र तथा आसपास की बस्तियों में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह पोल शिफ्टिंग कार्य आगामी नेटवर्क सुधार और मेंटेनेंस योजना का हिस्सा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा और तय अवधि के बाद ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि कार्य के दौरान सावधानी बरतें और आवश्यकता पड़ने पर ही विद्युत उपकरणों का उपयोग करें।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:04 am

दुर्ग में युवक की पिटाई, दो वाहन जलाए:मामूली विवाद पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले की चरोदा बस्ती में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 15 अक्टूबर की रात चार आरोपियों ने एक युवक की पिटाई की और उसकी दो बाइक में आग लगा दी। घायल युवक हेमराज साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उसी रात बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। 4 आरोपी गिरफ्तार, पुराने अपराधी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों भवानी शंकर तिवारी, कालू ठाकुर, दुर्गेश कुमार यादव और किशन यादव को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी इलाके के पुराने अपराधी हैं। 16 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर वारदात का सीन रिक्रिएशन (पुनर्निर्माण) कराया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किस तरह विवाद के बाद युवक पर हमला किया और गाड़ियों में आग लगाई। सख्त कानूनी कार्रवाई होगी डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने जानकारी दी कि सभी आरोपी चरोदा बस्ती के कुख्यात बदमाश हैं। घटना के बाद इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:03 am

लुधियाना में दिवाली से बाजारों में रौनक लौट:सोने-चांदी की ऊंची कीमतों के बीच बढ़ी खरीदारी; दुकानदार बोले-हल्के डिजाइन​​​​​​​ वाले जेवरों की मांग

लुधियाना में धनतेरस और दिवाली से बाजारों में रौनक लौट आई है। भले ही सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हों, लेकिन शहर के प्रमुख सर्राफा बाजारों- चौड़ा बाजार और सिविल लाइंस में भीड़ नजर आई। दुकानदारों ने बताया कि छोटे सिक्के चांदी की पायलें और हल्के डिजाइन के आभूषण इस बार ज्यादा बिक रहे हैं। सोने की तेजी ने बढ़ाई चिंता, पर परंपरा निभा रहे लोग लुधियाना ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज ढांडा ने कहा कि धनतेरस पर सोना खरीदना भारतीय परंपरा का हिस्सा है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन की गई खरीदारी शुभ और कई गुना फलदायी होती है। इस बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी है। जिससे खरीद की मात्रा भले घटी हो, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। हम लोगों से अपील करते है की बजट छोटा हो तो भी खरीदारी जरूर करें। शुभता ही सबसे बड़ी दौलत है। क्रॉकरी और गिफ्ट्स की बढ़ी मांग सोने-चांदी की ऊंचाई के बीच इस बार क्रॉकरी झाड़ू और गिफ्ट आइटम्स की बिक्री ने बाजार में नई जान फूंक दी है। घुमार मंडी स्थित चौधरी क्रॉकरी के मालिक महेश कुमार, जो पिछले 70 साल से इस परंपरा के साक्षी हैं, ने कहा धनतेरस पर हर घर में नए बर्तन या झाड़ू ज़रूर लेते है। यही असली शुभ शुरुआत मानी जाती है। इस बार भी लोग पूरे जोश से खरीदारी कर रहे हैं। भीड़ से बचने के लिए मैंने ग्राहकों से अपील की है कि एक-दो दिन पहले ही खरीदारी कर लें क्योंकि त्योहार का असली भाव सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त होता है। मिठाई दुकानदारों की तैयारी पूरी त्योहारी मिठास को बढ़ाने के लिए लायलपुर स्वीट्स ने इस बार नई रेंज लॉन्च की है। मालिक कपिल खरबंदा ने कहा लुधियाना के लोग त्योहारों को दिल से मनाते हैं। हमने दिवाली और धनतेरस के लिए स्पेशल मिठाइयां तैयार की हैं, ताकि शहर का हर परिवार अपनी खुशियों को दोगुना कर सके। हमें उम्मीद है कि इस बार की मिठास हर घर तक पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:02 am

शुक्रवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल का रजत त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, भांग, चंदन से दिव्य श्रृंगार किया

विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान, वीरभद्र जी के कान में स्वस्तिवाचन कर, घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा ली गई। इसके पश्चात सभा मंडप के चांदी के पट खोले गए। गर्भगृह के पट खोलकर पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतारकर पंचामृत पूजन किया और फिर कर्पूर आरती की गई। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान, ध्यान और पूजन विधिवत संपन्न हुआ। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद तथा फलों के रस से बने पंचामृत से उनका पूजन किया गया। इसके बाद भगवान महाकाल का रजत त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, भांग व चंदन से दिव्य श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित कर शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की माला भी भगवान को धारण कराई गई। फल एवं मिष्ठान्न का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के पश्चात भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 8:02 am