डिजिटल समाचार स्रोत

देश में 6 करोड़ मृतकों के आधार कार्ड एक्टिव:फर्जी खाते और योजनाओं में गड़बड़ी का खतरा; UIDAI ने सर्वे शुरू किया

देश में हर नागरिक को आधार नंबर जारी करने की शुरुआत को 15 साल हो चुके हैं। इस दौरान 142 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी हुए, लेकिन 8 करोड़ से ज्यादा धारकों की मौत के बावजूद 1.83 करोड़ कार्ड ही निष्क्रिय हो पाए हैं। करीब 6 करोड़ मृतकों के आधार अभी सक्रिय हैं। इससे बैंक फ्रॉड, फर्जी खातों और सरकारी योजनाओं के लाभ में गड़बड़ी जैसी आशंकाएं बढ़ गई हैं। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक भारत के महापंजीयक (RGI) से अब तक UIDAI को 1.55 करोड़ मृतकों का डेटा मिला है। नवंबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच 38 लाख और मृतकों की सूची जुड़ी। इनमें 1.17 करोड़ की पहचान पुष्ट हुई है और उनके आधार कार्ड निष्क्रिय कर दिए गए हैं। प्राधिकरण का अनुमान है कि दिसंबर तक 2 करोड़ कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे। UIDAI ने चार महीने पहले वेबसाइट पर मृत्यु सूचना पोर्टल शुरू किया ताकि परिजन मृतक का आधार ऑनलाइन निष्क्रिय करा सकें। अब तक केवल 3,000 लोगों ने यह जानकारी दर्ज की है, जिनमें से 500 मामलों में ही पुष्टि हो सकी और उनके कार्ड निष्क्रिय किए गए हैं। UIDAI के CEO बोले- मृत्यु का पंजीकरण अब भी बेहद कैजुअल है भुवनेश कुमार ने कहा, आधार की शुरुआत 2010 में हुई। वहीं, 2016 के बाद से करीब 8 करोड़ आधार धारकों की मृत्यु का अनुमान है। सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम से केवल 25 राज्यों के आंकड़े मिलते हैं। बाकी राज्यों से डेटा जुटाने का काम जारी है। उन्होंने आगे बताया कि जब आधार जारी होना शुरू हुआ तो देश में सालाना मौतें करीब 56 लाख थीं। बढ़ते-बढ़ते आंकड़ा 85 लाख पहुंच गया। इसलिए हम 2016 से अब तक आठ करोड़ मौत मान रहे हैं। मृत्यु का पंजीकरण अब भी बेहद कैजुअल है। 48 लाख रिकॉर्ड का मिलान नहीं; 80 मृतक जिंदा 100 साल पार करने वाले 8.3 लाख आधार की जांच बैंकों और राशन सिस्टम से भी गड़बड़ी के संकेत ------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... नया आधार एप लॉन्च, QR से डिटेल्स शेयर कर सकेंगे:फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं, फोन में 5 फैमिली मेंबर के आधार रख सकेंगे यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए अब आप एक ही फोन में 5 आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। इसमें आधार की सिर्फ वही जानकारी शेयर करने का ऑप्शन है, जो जरूरी हो। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:27 am

वाराणसी संपूर्णानंद विवि चीफ प्रॉक्टर पर जानलेवा हमले का आरोप:पूर्व छात्रों को बुलाकर प्रोफेसर पर कराया हमला, चेतगंज पुलिस और हाईकोर्ट में गुहार

वाराणसी के संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में कार्यरत चीफ प्रॉक्टर और प्रोफेसर का विवाद गहराता जा रहा है। अब प्रोफेसर ने चीफ प्रॉक्टर पर घर में घुसकर हमला करवाने और मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करते हुए केस में जांच की मांग की है। इससे पहले भी प्राेफेसर पदमाकर मिश्रा ने चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार गर्ग फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाया। इस पूरे प्रकरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेने के बाद जांच के आदेश दिए हैं, वहीं चेतगंज पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है। शहर का संपूर्णानंद विश्वविद्यालय प्रोफेसरों की तनातनी के बाद फिर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश 'कुमार गर्ग पर प्रोफेसर पदमाकर मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ 11 वर्ष 5 माह में हाईस्कूल उत्तीर्ण करने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद प्रो. दिनेश गर्ग ने उन पर हमला कराया। कैंपस के छात्रों और कुछ पूर्व छात्रों को मेरे आवास पर भेजकर हमला कराया। उन छात्रों ने गमला, दरवाजा समेत घर का सामान तोड़ दिया और मारपीट भी की। छात्र बाहर निकलकर नारेबाजी और शोर शराबा भी करते रहे लेकिन चीफ प्रॉक्टर ने उन्हें समर्थन दिया। हमलावरों ने बेटों समेत परिजनों से भी मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के बाद परिसर मे अफरातफरी मच गई थी। मौके पर सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह स्थिति संभाली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल रिपोर्ट कुलपति को सौंपी और मामले की जांच का आदेश दिया गया। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। चेतगंज पुलिस से कार्रवाई की मांग, विवि ने भेजा नोटिस विवि के सूत्रों ने बताया कि चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग बांदा जिले के निवासी हैं और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ बांदा के छात्र उनके करीबी माने जाते हैं। आरोप है कि इन्हीं छात्रों के जरिए वह समय- समय पर परिसर में विरोध प्रदर्शन और उपद्रव करवाते रहे हैं।घटना के बाद प्रो. पद्माकर मिश्र ने चेतगंज थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन न इस पूरे मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया गया है। प्रोफेसर पद्माकर का आरोप है कि उनके ऊपर सुनियोजित ढंग से चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कमार गर्ग 'मनबढ़ छात्रो से हमला कराया। पुलिस प्रकरण में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:10 am

वाराणसी में किशोरी के दुष्कर्मी को 11 वर्ष सश्रम कैद:पीड़िता के घर जाकर प्रेम संबंध बनाए फिर भगाकर ले गया, 9 साल बाद मिली सजा

वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की पॉक्सो-2 कोर्ट ने बुधवार को कई वर्षों से लंबित मुकदमों में जजमेंट सुनाया। कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे ने 9 साल पहले किशोरी को प्यार के जाल में फंसाकर अश्लीलता करने फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सजा सुनाई। उस पर किशोरी को भगाने का भी आरोप लगाया, जिसे पुलिस ने कई दिनों के बाद किसी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पुलिस की चार्जशीट, पीड़िता के बयान, गवाहों की गवाही और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को 11 वर्ष का कठोर कारावास दिया। विशेष लोक अभियोजन संतोष सिंह ने दलीलें पेश कर आजीवन कारावास की मांग की। फूलपुर थाने के एक गांव के निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने दूसरे गांव में एक युवक से दोस्ती की, फिर उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। उसके घर में उसकी पुत्री को गलत नीयत से देखता और मौका मिलने पर अश्लील बाते करता। 15 वर्षीय नाबालिग उसके झांसे में आ गई और नजदीकियां बढ़ा दी। युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और उसे अपने साथ रखने का वादा किया। मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर 30 जनवरी 2016 को दिन घर से भगाकर दूसरे शहर में ले गया। पीड़ित परिवार ने बदनामी के डर से पहले तलाश की फिर फूलपुर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस के कहने पर पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर अपनी पुत्री को फंसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। दौरान विवेचना पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को बनारस बुलवाया और फिर बस स्टैंड से भागते समय गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को बरामद कर पिता के साथ भेज दिया तो आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल की और पीड़िता समेत 9 गवाहों को शामिल किया। सभी ने कोर्ट ने गवाही दी और आरोपी को साजिशकर्ता के साथ दरिंदा बताया। कोर्ट ने आरोपी को 11 साल कठोर कारावास देते हुए अर्थदंड लगाया, नहीं देने पर अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया ।।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:45 am

जेसीबी की किस्त भरने के लिए विवाहिता से मांगे पैसे:आजमगढ़ के मुबारकपुर में दर्ज हुआ मुकदमा छानबीन में जुटी पुलिस

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता से जेसीबी की किस्त भरने के नाम पर 5 लाख रुपए मायके से मांगने का दबाव ससुराल के लोगों ने बनाया। इस मामले में पीड़िता ने मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 फरवरी 2022 को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिश्चंद्र यादव के साथ मेरा विवाह हुआ था।। विवाह में दहेज में 5 लाख रुपए नगद दिए गए थे।।इसके साथ ही सोने की चेन अंगूठी और बाइक दी गई थी। पीड़िता शादी में विदा होकर ससुराल आई ससुराल में आने के बाद पति वीरेंद्र जेठ देवेंद्र जितेंद्र और जेठानी नीतू और सरिता ने₹500000 की और मांग करने लगे। पीड़िता का कहना है कि ससुराल के लोगों ने जेसीबी का लोन चुकाने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने जब ससुराल वाले लोगों को बताएं कि मेरे पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं। तो मारपीट करने के साथ-साथ प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने मायके वाले लोगों को दी। पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में वीरेंद्र यादव देवेंद्र यादव जितेंद्र यादव नीतू यादव और सरिता यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ससुराल के लोगों ने किया अत्याचार पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि 11 नवंबर को ससुराल के लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। जिस कारण प्रार्थनी को गंभीर चोट भी लगी। इसके साथ ही ससुराल वाले लोगों ने इस बात की भी धमकी दी कि जब तक 5 लाख रुपए लेकर नहीं आओगी तब तक ना घर में रहने देंगे और जान से मार देंगे। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:34 am

दिल्ली ब्लास्ट का सबसे क्लोज CCTV वीडियो:रेड लाइट पर 20+ गाड़ियों के परखच्चे उड़े, अफरा-तफरी मची; विस्फोट को सरकार ने आतंकी घटना माना

दिल्ली ब्लास्ट का सबसे पास का CCTV फुटेज सामने आया है। 10 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के रेड लाइट पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हैं। करीब 6 बजकर 51 मिनट पर सिग्नल ग्रीन होता है। जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ती है तभी अचानक एक रिक्शा के पीछे चल रही i20 कार में ब्लास्ट हुआ। जोरदार धमाका से आग की लपटें उठीं। चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार जमीन पर गिर गए। लोग गाड़ियों से उतरकर भागते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच जाती है। इधर केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- देश ने एक जघन्य आतंकी घटना देखी। इसे राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, दिल्ली धमाके में पुलिस को एक लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार के शामिल होने की भी जानकारी मिली। बुधवार सुबह से इसे ढूंढ़ने के लिए 5 टीमें लगाई गईं। करीब 10 घंटे जांच के बाद यह कार (DL10-CK-0458) हरियाणा के खंडावली गांव में लावारिस मिली। इसका रजिस्ट्रेशन ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर नबी के नाम पर है। फिलहाल FSL और NSG की टीम ने कार की जांच कर रही है। CCTV फुटेज की 2 तस्वीरें... ब्लास्ट से जुड़ी दूसरी गाड़ी की जांच जारी दरअसल, पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। फिर बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। हरियाणा के खंदावली गांव के पास बरामद गाड़ी की जांच के लिए NSG बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है। गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है। सोर्स के अनुसार, गाड़ी आरोपी उमर नबी के ड्राइवर की बहन का घर के पास गाड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने कहा- कार मंगलवार से यहां पर थी। दो साल से विस्फोट जमा कर रही थी शाहीन दिल्ली धमाका करने वाले आतंकियों का ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक धमाकों की साजिश जनवरी से की जा रही थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने बताया कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक जमा कर रही थी। शाहीन और उसके साथियों को मिलाकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल बनाया गया था। यानी इसमें पेशेवर लोगों को शामिल किया गया था। इसमें शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद नाम के संगठनों जुड़े थे। घायलों से मिले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर भूटान से लौटे। वे एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों के इलाज का जायजा लिया और डॉक्टरों से भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। देशभर में रेलवे स्टेशन, मॉल में धमाकों की साजिश थी दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकियों ने देशभर में 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले करने की साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसी जगह धमाके किए जाने थे। आतंकियों के टारगेट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें। दो तस्वीरें - धमाके के बाद के हालात... 10 नवंबर: धमाके के बाद अफरातफरी मची 12 नवंबर: घटनास्थल को घेरा गया, जांच जारी दिल्ली धमाके से जुड़े 4 अपडेट्स... कार धमाका सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था सूत्रों के अनुसार, कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी, न किसी बिल्डिंग में घुसी, यानी यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। पुलिस ने उसकी मां का DNA सैंपल लिया है, ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकड़ों की पहचान हो सके। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की गई थी। मैप से समझिए धमाके की लोकेशन दिल्ली धमाके से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:03 am

वंदेमातरम बोलने पर भड़का शिक्षक…बोला हमारे मजहब के खिलाफ:अलीगढ़ में बीएसए ने किया सस्पेंड, राष्ट्रगान के बाद बच्चों से वंदेमातरम बुलवाने पर हुआ था विवाद

अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक सहायक अध्यापक ने वंदेमातरम बोलने का विरोध किया। वह स्कूल की हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों से भिड़ गया और कहा कि यह हमारे मजहब के खिलाफ है। हम वंदेमातरम के नारे नहीं लगा सकते हैं। स्कूल में मुस्लिम बच्चे भी पढ़ते हैं। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने स्कूल में जमकर अभद्रता और अपशब्द बोले। जिसके बाद शिक्षकों ने इसकी शिकायत तत्काल विभागीय अधिकारियों से की। घटना की जानकारी मिलने पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और अन्य शिक्षकों के बयान लिए। मामला सही पाए जाने पर बीएसए ने आरोपी शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक बोला, मेरा धर्म और मै वंदेमातरम के विरोधी सारा मामला लोधा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब का है। बुधवार को स्कूल में प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान हुआ। जिसके बाद बच्चों को वंदेमातरम के नारे लगवाए गए। स्कूल के अन्य शिक्षक वंदेमातरम के नारे लगवा रहे थे, तभी स्कूल के सहायक अध्यापक शमसुल हसन भड़क उठे। वह स्कूल की हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों से भिड़ गए और कहा कि वह वंदेमातरम के नारे न लगवाएं। आरोपी शिक्षक ने कहा कि स्कूल में मुस्लिम बच्चे हैं और वंदेमातरम बुलवाना गलत है। क्योंकि उनके धर्म में इसका विरोध होता है। शिक्षक ने कहा कि वह भी वंदेमातरम बोलने का विरोधी है और अगर ऐसा हुआ तो वह मुस्लिमों की बैठक बुलवाएगा। बीएसए ने लिए शिक्षकों के लिखित बयान ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करके बीएसए को रिपोर्ट भेज दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए डॉ राकेश सिंह और डीसी निर्माण तत्काल स्कूल पहुंचे और वहां पर कार्यरत अन्य शिक्षकों से पूछताछ की। बीएसए ने स्कूल की हेडमास्टर सुषमा रानी, सहायक अध्यापक चंद्रपाल सिंह, प्रेमलता, सवीहा साबिर, महेश बाबू और राजकुमारी से पूछताछ की। सभी ने बीएसए को बताया कि आरोपी शिक्षक शमसुल हसन ने वंदेमातरम का विरोध किया। जिसके बाद स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों से उनके लिखित बयान लिए गए। आरोपी ने वंदेमातरम के नारे न लगवाने की बात स्कूल में कार्यरत अन्य शिक्षकों के साथ ही बीएसए ने आरोपी सहायक अध्यापक शमसुल हसन से भी पूछताछ की। जिसमें आरोपी शिक्षक ने लिखित रूप से बीएसए को अवगत कराया कि पहली बार एसेंबली में वंदेमातरम के नारे लगवाए गए थे। इस पर उसने आहिस्ता से और प्यार भरे लहेजे में वंदेमातरम के नारे न लगवाने की बात कही थी। जिसके बाद अन्य शिक्षक उससे अभद्रता करने लगे। शिक्षक ने किया शासन के आदेश का उल्लंघन बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि देश के राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे साल होने वाले कार्यक्रम में वंदेमातरम बोलने के निर्देश हैं। शासन ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं और सभी स्कूलों में वंदेमातरम बोलने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक ने वंदेमातरम का विरोध करके शासन के आदेश का उल्लंघन किया है और शिक्षक नियमावली का भी उल्लंघन किया है। जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उसे निलंबन काल में गंगीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगहीला से संबद्ध किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:00 am

अलीगढ़ में हिस्ट्रीशीटर ने की पुलिस पर फायरिंग:पिस्टल के दम पर आरोपी ने शराब के ठेके में की थी लूट, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों पिस्टल के दम पर देशी शराब के ठेके में लूट करने वाले आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने शराब के ठेके में लूट और दिन दहाड़े लूट की घटना को कबूल किया है। इसके अलावा आरोपी ने बीते दिनों दिन दहाड़ें महिला से भी लूट की थी और मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। देर रात चेकिंग कर रही थी पुलिस हरदुआगंज में बीते दिनों हुई अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस को मुखबिर से आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद हरदुआगंज पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस की टीम 12 नवंबर की रात 2 बजे गुरसिकरन के पास वाहनों की जांच कर रही थी। देर रात में पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग बैठकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर आरोपियों ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई। जिसके बाद आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अंशुल यादव उर्फ कप्तान पुत्र राजेंद्र निवासी टुआमई थाना अकराबाद घायल हो गया। आरोपी ने कबूल की लूट की घटनाएं आरोपी अंशुल के घायल होने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद हुई पूछताछ में उसने बताया कि बीते दिनों 31 अक्टूबर को उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर गुरसिकरन में देशी शराब के ठेके में लूट की थी। आरोपियों ने पिस्टल के दम पर लूट की थी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने शराब के ठेके में लूट के साथ ही 7 नवंबर को अलहदादपुर में महिला के साथ हुई लूट की घटना को भी कबूल किया है। आरोपी ने दिन दहाड़े मौसी के साथ बाइक से लौट रही महिला के कान के कुंडल और अंगूठियां लूट ली थी। जिसके बाद पीड़ित महिला ने हरदुआगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज हैं 15 मुकदमें गिरफ्तार किया गया आरोपी अंशुल यादव उर्फ कप्तान पेशेवर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ अकराबाद थाने में डी-95 गैंग रजिस्टर्ड है। आरोपी इस गैंग का लीडर है और अपने गैंग के साथ मिलकर अपराध करता है। इसके साथ ही अकराबाद थाने में आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। आरोपी के खिलाफ 15 नामजद मुकदमें दर्ज हैं। इसमें से 11 अकराबाद थाने में हैं। जबकि 1 छर्रा में और 3 हरदुआगंज थाने में दर्ज हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस की फायरिंग में आरोपी अंशुल के गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हरदुआगंज इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:47 am

लखनऊ में ट्रैफिक माह के दौरान चला चेकिंग अभियान:3902 वाहनों का चालान, 21 वाहन सीज,बिना हेलमेट वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई

सड़क सुरक्षा को लेकर नवंबर माह में चल रहे यातायात माह के तहत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 3902 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं, जबकि 21 वाहन कागजात न मिलने पर मौके पर ही सीज किए गए हैं। बिना हेलमेट चलने वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई शहर में दोपहिया चालकों के बीच सबसे आम नियम उल्लंघन बिना हेलमेट चलना पाया गया। पुलिस ने इस श्रेणी में 2702 चालान जारी किए। ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के अनुसार, लगातार जागरूकता अभियान चलाने और जगह-जगह पोस्टर लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अब भी बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों में अधिकांश मौतें सिर पर चोट लगने से होती हैं। इसलिए हेलमेट पहनना न सिर्फ नियम है बल्कि जान बचाने का सबसे बड़ा सुरक्षा उपाय भी है। ट्रैफिक पुलिस ने दोहराया कि आने वाले दिनों में बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ “नो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाएगी। नो पार्किंग और गलत नंबर प्लेट वालों पर कड़ा एक्शन लखनऊ के प्रमुख बाजारों और व्यस्त चौराहों हजरतगंज, आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और गोमतीनगर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 665 चालान किए गए। यह समस्या खासतौर पर बाजार और कार्यालय क्षेत्रों में देखने को मिली। वहीं, धुंधले नंबर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी 115 चालान दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि गलत या अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहन अपराध के बाद पहचान में बड़ी बाधा बनते हैं, इसलिए इन पर सख्ती बरती जा रही है। बिना बीमा, रॉन्ग साइड और तीन सवारी वाले भी निशाने पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में ऐसे वाहन चालक भी शामिल रहे जो बिना बीमा या गलत दिशा में वाहन चला रहे थे। बिना बीमा वाले 70 वाहनों और रॉन्ग साइड चलने वाले 70 चालकों के खिलाफ चालान किया गया। इसके साथ ही तीन सवारी बैठाने वाले दोपहिया चालकों के 180 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रॉन्ग साइड चलने से न सिर्फ चालक की बल्कि सामने से आने वाले अन्य वाहनों की भी जान को खतरा होता है। इसी तरह तीन सवारी बैठाने से वाहन का संतुलन बिगड़ता है और हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बिना कागज वाले वाहनों पर जब्ती कार्रवाई अभियान के दौरान कई वाहनों से बीमा, पंजीकरण या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे मामलों में कुल 21 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने कहा कि जिन वाहन मालिकों के पास वैध कागजात नहीं हैं, उन्हें वाहन वापस लेने के लिए सभी दस्तावेज विभाग में प्रस्तुत करने होंगे। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से बढ़ेगी सख्ती विभाग ने संकेत दिया है कि आगे चलकर शहर के प्रमुख मार्गों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी आधारित इलेक्ट्रॉनिक चालान प्रणाली को और सक्रिय किया जाएगा। इससे न सिर्फ चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि सड़क पर रीयल-टाइम निगरानी भी संभव होगी। अधिकारियों की माने तो , जल्द ही ‘स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन योजना’ के तहत प्रमुख चौराहों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिग्नल सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:46 am

कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रैफिक होमगार्ड समेत 2-को डंपर ने रौंदा:बौद्ध नगर और मछरिया में हुआ हादसा, चालक की तलाश में पुलिस

कानपुर-सागर हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है। बिधनू थानाक्षेत्र के भारू गांव निवासी देवेंद्र सिंह ट्रैफिक होमगार्ड थे। परिवार में पत्नी सीमा सिंह और 3 बेटियां हैं। बुधवार शाम को देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहा था। वह बाइक से बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिरा और डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा मछरिया तिराहा पर हुआ। उन्नाव के शुक्लागंज के नाथूखेड़ा निवासी शरद शुक्ला जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीनियर फील्ड एक्जीक्यूटिव के पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी प्राची और दो बेटे अक्षत व विविध हैं। प्राची के मुताबिक वह कंपनी के काम से नौबस्ता गल्ला मंडी जा रहे थे। मछरिया तिराहा के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया डाॅयल-112 की मदद से उन्हें प्राइवेट अस्पताल और फिर हैलट में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:42 am

छात्रा की कॉपी बदलवाकर बनाया टॉपर, लीगल-स्टडीज के डायरेक्टर सस्पेंड:सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस का मामला, छात्र की शिकायत पर हुई कार्रवाई

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल आफ लीगल स्टडीज के डायरेक्टर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंकज द्विवेदी को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया। उन पर एलएलएम सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाओं में एक छात्रा की कापी बदलवाकर उसको टॉपर बनवाने का आरोप है। एक छात्र की शिकायत पर जांच कमेटी को आरोप सही मिलने पर यह कार्रवाई हुई। जो कॉपी लिखी वह नहीं हुई जमा कैंपस के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ लीगल स्टडीज के एक छात्र ने शिकायत में बताया कि मई 2025 में एलएलएम के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी। इसमें टाप करने वाली छात्रा को खुलेआम नकल कराई गई। उसकी उत्तरपुस्तिका परीक्षा कक्ष के बजाय अलग ले जाकर लिखी गई। परीक्षा कक्ष में उपस्थित रहने के दौरान छात्रा ने जो कापी लिखी वह मूल्यांकन के लिए जमा नहीं कराई गई। इससे उसे कक्षा में सर्वाधिक अंक मिले और वह टापर बन गई। छात्रा के दोबारा होंगे एग्जाम सीएसजेएमयू में हुई अनुशासनात्मक समिति ने बैठक में डायरेक्टर डा. पंकज द्विवेदी को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। जबकि छात्रा द्वारा दिए गए प्रश्नपत्रों की परीक्षा अमान्य करार देते हुए दोबारा से चारों प्रश्नपत्र की परीक्षा कराने पर सहमति बनी। छात्र ने की थी शिकायत सीएसजेएमयू कैंपस के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ लीगल स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. पंकज द्विवेदी पर परीक्षा में छात्र विशेष को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप था। मामला सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर परीक्षा का है। मामले में एक छात्र द्वारा शिकायत किए जाने के बाद विवि प्रशासन ने 29 अक्टूबर को प्राथमिक जांच के आदेश दिए थे। दोषी पाया गया विवि की प्राथमिक जांच में डा. पंकज द्विवेदी को परीक्षा में कदाचार का प्रथम दृष्टया दोषी पाया था। रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद समिति ने डा. द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय़ लिया। अग्रेतर जांच की संस्तुति निलंबन अवधि में डा. द्विवेदी प्रोवीसी आफिस से संबद्ध रहेंगे। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की प्राथमिक जांच और उसकी रिपोर्ट के आधार पर डा. द्विवेदी के खिलाफ अग्रेतर जांच की भी संस्तुति कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:39 am

वाराणसी में पुत्री के दुष्कर्मी पिता को 20 साल कारावास:7 साल मासूम से दरिंदगी पर मां ने लिखाई रिपोर्ट, कोर्ट में बयान बदलने पर जज देंगे सजा

वाराणसी के लोहता में 7 साल पहले अपनी ही 14 साल की पुत्री से दरिंदगी और हवस का शिकार बनाने वाले दुष्कर्मी पिता को कोर्ट ने सजा सुनाई। दुष्कर्मी को उसके कर्मों के लिए 20 साल का कठोर कारावास दिया, साथ ही 11 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। कोर्ट ने अर्थदंड नहीं देने पर 3 महीने अतिरिक्त कारावास का प्रावधान किया। थाने में बेटी के साथ जाकर केस दर्ज कराने वाली मां के बयान बदलने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर मिथ्या गवाही और साक्ष्य देने का दोषी माना। पति को बचाने के लिए पक्षद्रोही हुई पत्नी को कोर्ट दंडित करेगा। जज ने पीड़िता की मां को नोटिस भेजकर 13 दिसंबर को तलब किया। विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने प्रभावी पैरवी करते हुए आजीवन कारावास की सजा की मांग की, जिस पर कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास का आदेश दिया। हालांकि कोर्ट के कटघरे में दुष्कर्मी सजा मिलने पर रोने लगा, अपने कुकृत्य पर पश्चाताप करते हुए कोर्ट की सजा पर खामोश रहा। पहले जानिए कोर्ट में अभियोजन की दलीलें वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे ने सात साल से लंबित केस में बुधवार शाम जजमेंट दिया। केस में पिता पर अपनी मासूम नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप था और केस दर्ज कराने वाली पीड़िता की मां ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया। पति के पक्ष में अपना बयान देकर रिहाई की गुहार लगाई। कोर्ट में अभियोजन के वकील संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में लोहता थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी सरफराज अहमद की नीयत घर में अपनी ही बेटी पर बिगड़ गई। उसने घर में बेटी को अकेला पाकर उससे दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। पिता की बदनीयती का सिलसिला देखकर बेटी ने अपनी मां को पूरी बात बताई तो मां ने पिता से झगड़ा किया तो उसने उसे भी पीटा। इसके बाद मां-बेटी लोहता थाने पहुंचे और तहरीर देकर सरफराज अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेटी बयान करवाए। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और विवेचना शुरू कर दी। कोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और गवाहों के साथ कई मजबूत साक्ष्य भी पेश किए। पति से मिलने जेल गई पीड़िता की मां का मन बदल गया और उसने कोर्ट में आकर अपनी गवाही बदल दी। तहरीर में दिए बयान से महिला पलट गई। कोर्ट ने महिला को पक्षद्रोही मानते हुए अन्य 6 गवाहों के बयान सुने, पुलिस विवेचक दरोगा और डॉक्टर की गवाही को मजबूत माना। इसके अलावा कुछ 7 गवाह कोर्ट में पेश हुए, जिनके आधार पर वारदात का आरोपी ही दोषी सिद्ध हो गया। विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने जिरह में दलील दी कि सरफराज अहमद ने अपनी ही 14वर्षीय नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया। इसे आजीवन कारावास जैसा कठोर दंड दिया जाना चाहिए ताकि समाज में कठोर संदेश जाए। इसके बाद जज नितिन पांडे ने पिता का घर में बेटी से दुष्कर्म करने के दुस्साहस को विकृत मानसिकता और विवेकहीन कृत्य बताया। कोर्ट ने अभियुक्त सरफराज अहमद को 20 वर्ष की कैद और जुर्माने से दंडित किया है। इसके साथ ही पक्षद्रोही हुई पत्नी को नोटिस देकर तलब करते हुए दंड देने की बात कही।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:34 am

गोरखपुर में ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत:उतरते समय पैर फिसला, चपेट में आकर दो हिस्सो में बंट गई पुलिसकर्मी की बॉडी

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम रेलवे क्रासिंग के पास गोमती एक्सप्रेस से ट्रेन से घर लौट रहे एक सिपाही का पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही कटकर उसकी मौत हो गई। सिपाही की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बरगदही गांव निवासी 30 साल के आनंद कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। आनंद कुमार वर्ष 2016 बैच के सिपाही थे। वर्तमान में सिद्धार्थनगर जनपद में कोर्ट मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। छुट्‌टी में ट्रेन से घर आते समय मानीराम के पास अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके बाद ट्रेन से कटकर उनकी बॉडी दो हिस्सो में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही चिलुआताल पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी चिलुआताल सूरज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने से मौत होने की पुष्टि हो रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:31 am

जनजातीय गौरव दिवस के चलते रहेगा ट्रैफिर डायवर्सन:1090 चौराहे से नहीं गुजरेंगे वाहन, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

लखनऊ में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गुरूवार से 18 नवम्बर तक शहर में राष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आवश्यकता पड़ने पर गोमतीनगर के आस-पास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डिगडिगा, ताज अंडरपास की तरफ से वाहन यातायात समतामूलक चौराहा से 1090 की बजाय बैराज रोड, पीएनटी बालू अड्डा, डालीबाग तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा होकर या आरआर बंधा चौराहा से पेपरमिल तिराहा होकर गुजर सकेंगे। पीएनटी बालू अड्डा से वाहन 1090 चौराहा के बजाए बैराज रोड, समतामूलक चौराहा होकर गुजर सकेंगे। डालीबाग तिराहा से वाहन जियामऊ मोड, 1090 चौराहा के बजाए सिकंदरबाग चौराहा होकर गुजर सकेंगे। बंदरियाबाग चौराहा से वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा के बजाए डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा होकर गुजर सकेंगे। हजरतगंज चौराहा, पार्क रोड से वाहन गोल्फ क्बल चौराहा, 1090 चौराहा के बजाए हजरतगंज, सिकंदरबाग चौराहा, पेपरमिल तिराह होकर गुजर सकेंगे। गोमतीनगर, अम्बेडकर उद्यान चौराहा से वाहन सामाजिक परिवर्तन स्थल ढ़ाल, 1090 चौराहा के बजाए ताज अंडरपास, समतामूलक चौराहा, बैराज रोड या आर0आर0 बंधा होकर गुजर सकेंगे। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास रहेगा डायवर्सन विजयीपुर अंडरपास वाहन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा के बजाए कमता तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा या शहीद पथ होकर गुजर सकेंगे। न्यू हाई कोर्ट मोड़, तिराहा से वाहन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा के बजाए कमता तिराहा, शहीद पथ या पॉलीटेक्निक चौराहा होकर गुजर सकेंगे। पिकप पुल से वाहन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा के बजाए पॉलीटेक्निक चौराहा होकर गुजर सकेंगे। मेघा मोटर्स तिराहा से वाहन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा के बजाए समिट बिल्डिंग तिराहा, विजयीपुर या गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मार्ग होकर गुजर सकेंगे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:27 am

लखनऊ से यूएई के लिए फिर शुरू होगी सीधी उड़ान:8 दिसंबर से शुरू होगी एयर इंडिया की सीधी सेवा

खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने लखनऊ से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ान 8 दिसंबर से शुरू होगी और सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी। इस उड़ान को इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था, लेकिन बढ़ती मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। लखनऊ से रात 9:10 बजे उड़ेगी फ्लाइट एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स 124 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ से रात 9:10 बजे उड़ेगी और यूएई के रस अल खैमाह एयरपोर्ट पर रात 12:30 बजे (स्थानीय समय) पहुंचेगी। यह उड़ान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। वहीं वापसी की उड़ान आईएक्स 125 रस अल खैमाह से रात 1:30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 6:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। खाड़ी देशों में काम और पढ़ाई करने वालों को राहत यह नई उड़ान उन यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आई है जो लखनऊ और आसपास के इलाकों से रोजगार, व्यापार या उच्च शिक्षा के लिए खाड़ी देशों में यात्रा करते हैं। अब तक इन यात्रियों को दुबई या शारजाह में उतरकर आगे सफर करना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। पर्यटन और कनेक्टिविटी दोनों को मिलेगा फायदा रस अल खैमाह न केवल एक प्रमुख औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र है, बल्कि यूएई का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। यह दुबई से करीब 92 किलोमीटर और शारजाह से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां स्थित जबल जायस पर्वत श्रृंखला और दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाती है। नई उड़ान से उत्तर भारत के यात्रियों को सीधे रस अल खैमाह पहुंचने की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:27 am

चार साल का बच्चा चार घंटे में मिला:दादी बोलीं– भगवान ने पुलिस को फरिश्ता बनाकर भेजा

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चार वर्षीय मासूम लापता हो गया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान वो गायब हो गया। वही जब वो काफी देर तक नहीं लौटा तो दादी ने बाहर जाकर देखा। जब उनका पोता नहीं दिखा तो वो परेशान हो गई। परिवार ने तुरंत प्रेमनगर थाने में सूचना दी। पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता, मिनटों में शुरू हुई तलाशसूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेमनगर के निर्देशन में चौकी प्रभारी कानून गोयान उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज ने टीम के साथ इलाके में बच्चे की तलाश शुरू कर दी। मोहल्ले के हर गली-कूचे, मंदिर, बाजार और रेलवे लाइन के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रेलवे लाइन के पास मिली उम्मीद की किरणकरीब चार घंटे की लगातार मशक्कत के बाद टीम को सूचना मिली कि एक बच्चा बंद पड़ी रेलवे लाइन के पास देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वही लापता बच्चा था। बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। दादी ने पुलिस को दिया आशीर्वाद, बोलीं– भगवान ने भेजा फरिश्ताजब पुलिस टीम बच्चे को लेकर घर पहुंची तो दादी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने पुलिस को गले लगाकर कहा– “आप सब तो भगवान के भेजे हुए फरिश्ते हैं।” परिवार ने प्रेमनगर पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। ये रही पूरी टीम, जिन्होंने चार घंटे में किया कमालउपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज (चौकी प्रभारी, कानून गोयान), महिला उपनिरीक्षक आरती चौधरी, महिला हेडकांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल अमरीश कुमार की संयुक्त कार्रवाई से बच्चा सकुशल घर लौट सका। SSP अनुराग आर्य ने बच्चे को सकुशल बरामद करने पर प्रेमनगर पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना देरी किए बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। यही वजह रही कि चार घंटे में बच्चा बरामद हो गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:21 am

गोरखपुर में जलकर महिला की मौत:शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग, कमरे में सो रहे थे दंपती, झुलसे पति की हालत गंभीर

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मोतीलाल बगिया में स्थित एक मकान में बुधवार की सुबह 4.30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कमरे में सो रहे दंपती आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतका की पहचान अतीक खान की पत्नी जोहरा खातून (32) के रूप में हुई है। हादसे में अतीक खान (36) भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामियानगर में बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे एक घर के कमरे में अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे आग लग गई। उस समय जोहरा खातून और उनका पति कमरे के अंदर ही थे। देखते ही देखते धुआं और लपटें पूरे कमरे में फैल गईं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कमरे से बाहर निकालकर एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद जोहरा खातून को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतीक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से जली हुई तारें, पंखा और घरेलू सामान बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना है कि हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बेटों का रो-रोकर बुरा हाल अतीक खान 6 भाई हैं। अतीक के दो बेटे 10 साल के आतिफ और 8 साल के आतिश का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। एक महीने पहले ही अतीक ने घर में ही पान की दुकान खोला था। आग की चपेट में आए अतिक का बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। डॉक्टराें ने उनकी हालत गंभीर बताई है। वहीं अतीक की पत्नी जोहरा खातून का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम करीब 5:30 बजे जामियानगर स्थित घर पहुंचा। करीब एक घंटे बाद क्षेत्र के ही कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस दौरान मोहल्ले के सभी लोग कब्रिस्तान में पहुंचे थे। इस संबंध में सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया- शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लगी थी। महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:15 am

ग्वालियर में आरक्षक लापता, चार दिन से अवकाश पर था:दो दिन पहले घर से निकला था, लेकिन नहीं लौटा, मोबाइल भी बंद आ रहा

ग्वालियर में घर से काम पर जाने की कहकर निकला एक आरक्षक लापता हो गया है। आरक्षक चार दिन के अवकाश पर था। सोमवार सुबह 10 बजे किसी काम से जाने के लिए निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। आरक्षक की पत्नी ने जब पुलिस लाइन में पता किया तो वह काम पर भी नहीं पहुंचा है।पति का मोबाइल घर से निकलने के बाद ही बंद आ रहा है। लापता आरक्षक की पत्नी ने मामले की सूचना माधौगंज थाना में दी है। माधौगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ऐसी सूचना है कि आरक्षक कर लोकेशन भोपाल के आसपास मिल रही है।शहर के माधौगंज स्थित 13वीं बटालियन न्यू मल्टी नंबर सी-10 निवासी नीतेश पाल (30) मूल रूप से भांडेर दतिया के रहने वाले हैं। वह पुलिस विभाग में बतौर आरक्षक पदस्थ हैं। अभी नीतेश की ड्यूटी पुलिस लाइन बहोड़ापुर में है। नीतेश की पत्नी सुनेना पाल ने माधौगंज थाना पहुंचकर सूचना दी है कि उसके पति पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। जहां से वह चार दिन की छुट्‌टी पर थे। नीतेश सोमवार सुबह (10 नवंबर 2025) दस बजे घर से अपना मोबाइल लेकर निकले थे। जाते समय कहा था कि जरूरी काम से जा रहा हूं, लेकिन इसके बाद वह लौटकर नहीं आए। जब मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल बंद था। पुलिस लाइन में पता किया तो वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे हैं। आसपास भी काफी तलाश किया, लेकिन जब नीतेश का कुछ पता नहीं चला तो माधौगंज थाना में मामले की सूचना दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:14 am

आगरा में युवती ने केमिकल पिया:रिश्ते के भाई ने निकाह का झांसा देकर किया शरीरिक शोषण

आगरा के थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में एक युवती के साथ निकाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवती का रिश्ते का भाई उसके साथ निकाह का वादा कर 5 महीने तक शोषण करता रहा। दूसरी जगह पर निकाह तय होने पर उसे छोड़ दिया। युवक का निकाह होने के बाद युवती ने केमिकल पी लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहीद नगर निवासी युवती को उसके रिश्ते के भाई सलमान ने शादी का झांसा दिया। आरोप है कि पांच महीने तक उसका शरीरिक शोषण किया। कुछ समय पहले सलमान का रिश्ता कहीं और तय हो गया। इसकी जानकारी पर युवती ने विरोध किया। आरोपी युवक सलमान ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ 25 अक्टूबर को थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आरोप है कि लगातार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन भर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी बीच 10 नवम्बर को आरोपी युवक का निकाह हो गया। 12 नवंबर को युवक वलीमा (रिस्पेशन) था। मानसिक रूप से परेशान युवती ने शाम को केमिकल पी लिया। घर वाले उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए, जहां से गंभीर हालत में युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाजुक है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं बरती। युवक को बचाने का प्रयास किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:13 am

पीथमपुर में 950 करोड़ का निवेश करेगा टोपान समूह:सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई लगाएगा जापान का ग्रुप, सीएम से की मुलाकात

जापान की टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड मध्यप्रदेश में 950 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। टोपान समूह धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-7 में 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। इसको लेकर टोपान ग्रुप के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत है। निवेशकों को सरकार अपनी योजनाओं का लाभ देने के साथ इकाई या कारखाना स्थापित करने में सहयोग भी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (जापानी समूह द्वारा अधिग्रहीत) के भारतीय एवं जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस कंपनी का मुख्यालय जापान एवं पंजाब में है। यह समूह करीब 950 करोड़ रुपए की लागत से धार जिले के पीथमपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र के सेक्टर-7 में करीब 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। यह शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रूप में होगा। इसी सिलसिले में निवेश की अग्रिम कार्यवाही के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कम्पनी के सीएफओ एवं होल टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा एवं टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश पहली बार निवेश किया जा रहा है। कंपनी मध्यप्रदेश की निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन को अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहती है। कंपनी पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में टोपान समूह की स्थापना एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे आगे चलकर जापानी समूह द्वारा अधिग्रहित किया गया। यह काम करती है कंपनीकंपनी मुख्य रूप से पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म, ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण का कार्य करती है। इकाई की पंजाब स्थित विनिर्माण इकाई लगभग 45 एकड़ में स्थापित है। इस समूह का वैश्विक टर्नओवर एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए (14 बिलियन यू.एस. डॉलर) है। समूह का भारत में टर्नओवर 1500 करोड़ रुपए है। कंपनी का भारत में सिंगल लोकेशन प्लांट पंजाब में है। मध्यप्रदेश में इकाई की स्थापना के लिए औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसका प्राथमिक अवलोकन इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:10 am

13.70 किमी की नागदा बायपास रेल लाइन को मंजूरी:सिंहस्थ के चलते रेलवे ने लिया निर्णय; दिल्ली-मथुरा-कोटा से आने वाली ट्रेनों का समय बचेगा

रेल मंत्रालय ने सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 13.70 किमी लंबी नागदा बायपास लाइन को मंजूरी दे दी है। रोहल खुर्द से भाटीसूड़ा के बीच बनने वाली इस नई रेल लाइन के बनने से दिल्ली-मथुरा-कोटा दिशा से उज्जैन-इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेनों को नागदा में इंजन बदलने (रिवर्सल) की झंझट से मुक्ति मिलेगी और यात्रियों के 30 मिनट से 2 घंटे तक बचेंगे। रूट छोटा होने से इसका फायदा इंदौर-उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा। वे करीब आधे घंटे जल्दी आ-जा सकेंगे। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 390.36 करोड़ रुपए है। नागदा जंक्शन से उज्जैन 55 किमी दूर है। उज्जैन सिंहस्थ मेले के दौरान लगभग 30 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 18 महीने में बनाने का लक्ष्यनवीन स्वीकृत बायपास लाइन के बनने से दिल्ली से उज्जैन, इंदौर तक सीधा रेल संचालन संभव होगा, जिससे यात्रा समय में कमी, संचालन में सुविधा होगी। इस रूट के बन जाने से ट्रेनें जल्दी और स्पीड से चलेंगी। मांग 15 साल से भी ज्यादा पुरानी, अब पूरी हो रही15 साल से भी ज्यादा समय से इसकी मांग चल रही थी। सबसे बड़ा कारण था कि इंजन रिवर्सल की वजह से ट्रेनें काफी लेट हो जाती थीं। सबसे जरूरी है कि अब रेलवे टाइमलाइन बनाकर कार्य करेगा क्योंकि सिंहस्थ में ज्यादा समय नहीं है। एक साल के अंदर इसे तैयार कर दिया जाना चाहिए। उज्जैन-इंदौर आने वाले यात्रियों का भी इससे समय बचेगा। रेलवे का कहना है कि नई स्वीकृत नागदा बायपास लाइन के निर्माण से यात्रा के समय में कमी आएगी। इसके अलावा रेल यातायात को सुचारू रूप से संचालन करने में भी मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:10 am

IIT इंदौर में ब्राजील के पद्मश्री जोनास मसेट्टी:अद्वैत: भावी विश्व का दर्शन विषय पर हुआ व्याख्यान, कर्नाटक के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इंदौर। IIT इंदौर में बुधवार को आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से ‘अद्वैत: भावी विश्व का दर्शन’ विषय पर एक दार्शनिक व्याख्यान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से हुआ। इसका उद्देश्य अद्वैत दर्शन की उन शिक्षाओं को समझाना था, जो आज की वैज्ञानिक और तकनीकी दुनिया में आंतरिक शांति, आत्मबोध और एकता की भावना को मजबूत करती हैं। इस अवसर पर पद्मश्री आचार्य जोनास मसेट्टी, स्वामी शुद्धिदानंद और स्वामिनी सद्विद्यानंद सरस्वती मौजूद रहे। समरसता में ही सच्चा विकास वक्ताओं ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रतिस्पर्धी माहौल में अद्वैत दर्शन हमें सिखाता है कि असली विकास सिर्फ तकनीक या बाहरी प्रगति में नहीं, बल्कि विचार, भावना और व्यवहार की एकता में है। यह दर्शन व्यक्ति को अपने भीतर झांकने, आत्मबोध पाने और जीवन में संतुलन लाने की प्रेरणा देता है। विदेशों में वेदांत के प्रचारक आचार्य जोनास मसेट्टी, वेदांत दर्शन के जाने-माने शिक्षक और स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य हैं। उन्होंने कोयंबटूर के आर्ष विद्या गुरुकुलम में वर्षों तक अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने ब्राजील के रियो डी जेनेरो में विश्व विद्या गुरुकुलम की स्थापना की, जहाँ अब तक ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को वेदांत की शिक्षा दी जा चुकी है। स्वामी शुद्धिदानंद, अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष और रामकृष्ण मिशन परंपरा के वरिष्ठ संन्यासी हैं। वे 1993 में पुणे रामकृष्ण मठ से जुड़े और 2003 में स्वामी रंगनाथानंद महाराज से संन्यास लिया। उनके मार्गदर्शन में अद्वैत आश्रम ने वेदांत दर्शन पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित की हैं। सुरों से सजा सांस्कृतिक सत्र कार्यक्रम के अंत में कर्नाटक संगीत के प्रसिद्ध गायक राहुल आर. वेल्लाल और उनकी टीम ने सुंदर प्रस्तुति दी। उनकी गायकी ने पूरा माहौल सुरमय कर दिया। राहुल इस समय विदुषी रंजनी-गायत्री से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं और संगीतकार कुलदीप एम. पई से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें भारत कलाचार युवा कला भारती, षणमुखानंद संगीत शिरोमणि और ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. संदीप चौधरी, भारतीय ज्ञान परंपरा के राष्ट्रीय समन्वयक और संस्थान के प्रो. गण्टि एस. मूर्ति, संकाय सदस्य, अधिकारी, छात्र और अन्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:08 am

ब्लैक-फंगस से जबड़ा गंवाने वाले 52 मरीजों की लौटी मुस्कान:एम्स में हुआ जायगोमैटिक इम्प्लांट, तकनीक पर आधारित अध्ययन दक्षिण कोरिया के जर्नल में प्रकाशित

कोविड-19 के बाद ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) संक्रमण से जबड़ा गंवाने वाले मरीजों के जीवन में फिर मुस्कान लौट आई है। एम्स भोपाल के डेंटिस्ट्री विभाग ने मॉडर्न जायगोमैटिक इम्प्लांट तकनीक से 52 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें सामान्य रूप से खाना, बोलना और मुस्कुराने की क्षमता दी है। इस तकनीक पर आधारित अध्ययन दक्षिण कोरिया के आर्काइव्स ऑफ क्रेनियोफेशियल सर्जरी (ACFS) जर्नल में प्रकाशित हुआ है। ब्लैक फंगस संक्रमण ने कई मरीजों का चेहरा और आत्मविश्वास दोनों छीन लिया था। संक्रमण के कारण उनका ऊपरी जबड़ा (मैक्सिला) नष्ट हो गया था। ऐसे मरीजों के पुनर्वास के लिए एम्स भोपाल के डेंटल विशेषज्ञों ने जायगोमैटिक इम्प्लांट आधारित प्रोस्थेटिक रिहैबिलिटेशन तकनीक अपनाई। मरीजों की लाइफ क्वालिटी में भी आया सुधारशोध में 52 मरीज शामिल थे। जिनमें से अधिकतर कोविड संक्रमण के दौरान ब्लैक फंगस से प्रभावित हुए थे। सर्जरी के बाद मरीजों की जीवन गुणवत्ता, चेहरे की बनावट और आत्मविश्वास में अद्भुत सुधार दर्ज किया गया। डॉ. अंशुल राय ने बताया कि जबड़े के नुकसान के बाद कई मरीज अवसाद में चले गए थे। सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। लेकिन, उपचार के बाद वे सामान्य जीवन में लौट आए हैं। 3डी प्रिंटिंग से मिली सटीकतासर्जरी की तैयारी में 3डी प्रिंटिंग तकनीक ने अहम भूमिका निभाई। इससे इम्प्लांट की सटीक स्थिति तय की गई, जिससे सर्जरी अधिक सुरक्षित और सफल रही। डॉ. राय ने बताया कि यह तकनीक बेहद संवेदनशील है। जरा सी त्रुटि होने पर आंख या साइनस को नुकसान हो सकता है। टीम ने इसे कुशलतापूर्वक अंजाम दिया। जिसमें डॉ. अंशुल राय के साथ डॉ. बाबूलाल, डॉ. जेनिश भट्टी, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. विकास विजयन और डॉ. जुबिन ठक्कर शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:05 am

ग्वालियर के सिविल हॉस्पिटल में चोरी:इलाज कराने गए बुजुर्ग की जेब से 25 हजार पार, CCTV खंगाल रही पुलिस

ग्वालियर में सिविल अस्पताल हजीरा में इलाज कराने गए 64 वर्षीय बुजुर्ग के साथ जेबकटी की घटना हो गई। 10 दिन तक पीड़ित यही समझता रहा कि शायद किसी परिचित ने उसके साथ रुपए निकालने का मजाक किया है, लेकिन जब इतने दिनों के बाद भी कोई रुपए वापस करने नहीं आया तो बुजुर्ग बुधवार को ग्वालियर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने बुजुर्ग की बात सुनने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।उमेश तिवारी निवासी सिविल अस्पताल के सामने किरार प्लाजा के पास नोट एक्सचेंज करने का काम करते हैं। पुराने नोटों के बदले नए नोटों की गड्डियां देने के एवज में यह कमीशन लेते हैं। 1 नवंबर को उमेश तिवारी की तबीयत खराब हुई तो वह घर के सामने स्थित सिविल अस्पताल हजीरा इलाज कराने के लिए पहुंचे। किसी को बदलकर नोटों की गड्डियां देनी थीं, इसलिए 25 हजार रुपए अपनी जेब में रखे हुए थे।अस्पताल के अंदर किसी अज्ञात बदमाश ने इनकी जेब से रुपए निकाल लिए और गायब हो गया। घर पहुंचने के बाद उमेश तिवारी ने अपनी जेब में हाथ डाला तो नोटों की गड्डियां गायब थीं। गड्डियां गायब होने पर उमेश तिवारी पहले ध्यान करते रहे कि किसी को दे तो नहीं दी, लेकिन ऐसा कोई वाक्या दिमाग में नहीं आया। वह समझते रहे कि कोई परिचित उनके साथ मजाक कर रहा है। लेकिन जब 10 दिन बीत गए और नोटों का पता नहीं चला तो वह पुलिस के पास पहुंचे और घटना बताई।टीआई ग्वालियर थाना प्रशांत शर्मा का कहना है बुजुर्ग की जेब में रखे 25 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए हैं। पीड़ित यही समझते रहे कि किसी ने मजाक किया है, इसलिए 10 दिन बाद हमारे पास आए। मामला कायम कर लिया है और अस्पताल में लगे CCTV के फुटेज देख रहे हैं जिससे कुछ सुराग मिल सके।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:00 am

विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का श्रृंगारोत्सव:अष्टमी पर भक्तों ने दर्शन-पूजन कर सुख-शांति की कामना की

मिर्जापुर में सिद्धपीठ विंध्य क्षेत्र में बुधवार को कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बाबा भैरवनाथ का श्रृंगारोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में स्थित भैरव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला। धुंधी कटरा स्थित भैरवनाथ की गली, वासलीगंज के केदारनाथ भट्टाचार्य की गली, बेनी बाबू की गली, डंकीनगंज के उपाध्याय की पोखरी, त्रिमुहानी, कंतित और विंध्याचल क्षेत्र के देवालयों में विशेष सजावट की गई थी। भैरवनाथ मंदिरों को पुष्पों और झालरों से सजाया गया। भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा भैरव से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। विंध्याचल कोतवाली परिसर में भी भक्तों ने भैरव और भैरवी के दर्शन किए। शाम होते ही मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भैरव पूजन संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने भैरव चालीसा का पाठ किया और आरती कर बाबा का आशीर्वाद लिया। स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, बाबा भैरवनाथ को नगर का कोतवाल देवता माना जाता है। मान्यता है कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन बिना भैरवनाथ की पूजा अधूरी रहती है। इसी कारण हर वर्ष अष्टमी तिथि पर यह श्रृंगारोत्सव मनाया जाता है। देर शाम कई मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु लीन दिखे। पूरे नगर में भैरव के जयकारे गूंजते रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:56 pm

लखनऊ में 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ और श्रीराम कथा शुरू:कथा वाचक संत क्रांतिकारी बाबा बोले- श्रीराम कथा मर्यादित जीवन जीने का संदेश

लखनऊ बंथरा के पहाड़पुर स्थित गजोधर प्रसाद विद्यालय परिसर में आज से 9 दिवसीय श्री राम कथा और विष्णु महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कथा वाचक संत क्रांतिकारी बाबा ने आज की कथा में भगवान राम की तरह मर्यादित जीवन जीने का संदेश दिया और सभी भक्तों को धर्म व संयम का पालन करने की प्रेरणा दी। यज्ञ से पापों का नाश होता है विष्णु महायज्ञ के आचार्य राहुल और पुष्पेंद्र ने बताया कि यज्ञ से पापों का नाश होता है और देवता प्रसन्न होते हैं। यज्ञ में मुख्य यजमान रामजी, श्यामजी और प्रभात पाण्डेय ने धार्मिक संयम के साथ सप्तमीक ग्रंथिबंधन कर भाग लिया। आयोजन के संयोजक शिवशंकर पाण्डेय ने कहा कि समाज कल्याण की भावना से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है। विगत 27 वर्षों से यह परंपरा चल रही है और क्षेत्र में धार्मिक चेतना एवं भक्ति का संदेश फैलाती आ रही है।कार्यक्रम में अन्य कार्यकर्ता नमो नारायण, घनश्याम, मनीष, ऋषभ, लखन, सुमेश सहित कई भक्तों ने सहयोग किया। पूरे परिसर में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा, श्रद्धालु उत्साहपूर्वक कथा और यज्ञ का आनंद लेते नजर आए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:53 pm

लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का चौथा दिन का उत्सव:लोक संस्कृति, कला और परंपराओं का संगम

लखनऊ के गोमती तट पर चल रहे 'उत्तराखंड महोत्सव 2025' का चौथा दिन लोक संस्कृति, कला और परंपराओं के संगम से भरपूर रहा। पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग पर आयोजित इस दस दिवसीय महोत्सव में लोकगीतों, नृत्यों और प्रतियोगिताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। महोत्सव का शुभारंभ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेजर जनरल शरद विक्रम सिंह, कर्नल सत्येंद्र नेगी और भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव का चौथा दिन सेना के वीरों को समर्पित रहा। सैनिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने इसमें भाग लिया। इस वर्ष यह महोत्सव उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती और उत्तराखंड महापरिषद के 77वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। देशभर से 2500 से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पहाड़ी डांस आकर्षण का केंद्र बना महोत्सव में युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। नई पीढ़ी ने सेल्फी, रील्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से आयोजन को डिजिटल पहचान दी। महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में सान्वी ने प्रथम, जिनिशा ने द्वितीय और दीपा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छोलिया नृत्य, कीर्ति बिष्ट का ‘सावरी सावरी’ पर प्रदर्शन, अवधी लोकगीत और पहाड़ी मिक्स डांस जैसी प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। ‘पाई डंडा’ नृत्य से एकता का संदेश दिया सीमान्त नगर के पुष्पा जोशी दल ने झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि बुंदेलखंड से आए कलाकारों ने ‘पाई डंडा’ नृत्य के माध्यम से वीरता और सामाजिक एकता का संदेश दिया। पांच दलों के बीच हुई झोड़ा प्रतियोगिता में लोक संस्कृति की विविध छटाएं देखने को मिलीं।‘नाचेगा भारत’ और ‘डांस उत्तराखंड डांस सीजन-4’ के द्वितीय राउंड में विभिन्न टीमों के कलाकारों ने ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत किए। ‘वाइस ऑफ उत्तराखंड’ प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, दर्शन सिंह परिवाहर, बबली भंडारी और पंकज वाणगी की गायकी ने दर्शकों को भावविभोर किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:51 pm

जनजाति भागीदारी उत्सव का आयोजन:13 से 18 नवंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर 13 से 18 नवम्बर तक गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ का आयोजन होगा। यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की जनजातीय परंपराओं, रहन-सहन और लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन बनेगा। आयोजन में 18 राज्यों के करीब 600 जनजातीय कलाकार पारंपरिक गीत, नृत्य और वादन प्रस्तुत कर देश की सांस्कृतिक एकता का संदेश देंगे। अरुणाचल प्रदेश इस उत्सव का भागीदार राज्य रहेगा। जनजातीय समाज की वन संस्कृति, प्रकृति के प्रति आस्था, सहयोग की परंपरा और आत्मनिर्भर जीवनशैली इस आयोजन की आत्मा होगी। प्रदर्शनी में पारंपरिक व्यंजन, हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, लोक चित्रकला और आभूषण आकर्षण का केंद्र रहेंगे। असम के लखीमपुर निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी दयाल कृष्ण नाठ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर को बांस, टेराकोटा लुक और जनजातीय अल्पनाओं से सजा रहे हैं। उनका कहना है,बांस असम की जिंदगी का हिस्सा है, जो घर से लेकर क्राकरी तक में शामिल है। 13 नवम्बर को सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी उत्सव की तैयारियां देर रात तक जारी हैं। कहीं चौपाल बन रही है तो कहीं जनजातीय आंगन सजे हैं। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति कला संस्कृति संस्थान के निदेशक डॉ. अतुल द्विवेदी ने बताया कि 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे 1090 चौराहे से सांस्कृतिक शोभायात्रा निकलेगी। शाम 5 बजे से उद्घाटन सत्र होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड की उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन के बाद असम का बरदोईशिखला, ओडिशा का डुरुआ नृत्य, महाराष्ट्र का लिंगो, छत्तीसगढ़ का मांदरी, राजस्थान का मांगणिहार गायन, गुजरात का मेवासी व सिद्धिधमाल, अरुणाचल का याक न्य्हो, मध्य प्रदेश का भगोरिया व गुदुमबाजा, उत्तर प्रदेश का बुक्सा, शैला, झीझी व मादल वादन तथा बिहार का संथाली नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। बीन वादन, रंगोली, नट-नटी और बहुरूपिया कला भी विशेष आकर्षण रहेंगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:50 pm

बलरामपुर में इंडो-नेपाल सीमा पर सघन गश्त:गैसड़ी पुलिस और SSB ने की संयुक्त चेकिंग

दिल्ली में जारी सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में सघन पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह के नेतृत्व में इस संयुक्त टीम ने रजडे़रवा इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में स्थित सभी चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान सीमा पार आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों और मालवाहक साधनों की गहन जांच-पड़ताल की गई। प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय सिंह ने बताया कि दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। आगामी त्योहारों और स्थानीय आयोजनों के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि, तस्करी या संदिग्ध आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती गांवों के स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या एसएसबी को देने की अपील की। इस संयुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। दिल्ली में जारी अलर्ट के बीच इस कार्रवाई को एक एहतियाती सुरक्षा कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:47 pm

असम के राज्यपाल सोनभद्र पहुंचे:बोले- सोनभद्र की धरती राष्ट्र निर्माण और सेवा भावना के लिए जानी जाती है

असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर सोनभद्र पहुंचे। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जिससे पूरे भाजपा परिवार में उत्साह का माहौल देखा गया। राज्यपाल का काफिला जैसे ही पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा (तेदू) के आवास पर पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से उनका अभिनंदन किया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस भव्य स्वागत से अभिभूत राज्यपाल आचार्य ने कार्यकर्ताओं के समर्पण, अनुशासन और संगठन की एकजुटता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र की धरती हमेशा से राष्ट्र निर्माण और सेवा भावना के लिए जानी जाती है। पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल का आगमन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान जिले में विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों और संवाद बैठकों में भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर राजनीतिक माहौल गर्म रहा। कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की और राज्यपाल के साथ अगले आयोजन स्थल के लिए प्रस्थान किया। पूरे जनपद में राज्यपाल के दौरे को लेकर उत्सुकता है और अगले दो दिनों तक राजनीतिक सरगर्मी चरम पर रहने की संभावना है। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, जिला प्रभारी अनिल सिंह, शीतल आचार्य, रामलखन सिंह, अजीत चौबे, रूबी प्रसाद, अशोक मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, रामनरेश पासवान, यादवेन्द्र द्विवेदी, अनूप तिवारी, अमरेश पटेल, अजीत रावत, पुष्पा सिंह और सतीश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। देर शाम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का सर्किट हाउस सोनभद्र में भी स्वागत किया गया। यहां समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। असम के राज्यपाल सर्किट हाउस में ही रात विश्राम करेंगे और गुरुवार को अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:42 pm

गोरखपुर में घायल सारस का रेस्क्यू:उपज फाउंडेशन और वन विभाग ने की संयुक्त पहल

गोरखपुर में उपज फाउंडेशन और वन विभाग ने एक घायल सारस पक्षी का सफल रेस्क्यू किया है। यह घटना 12 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे सिधवल चौराहा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास सामने आई, जब एक सारस घायल अवस्था में मिला। घायल सारस की सूचना उपज फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर पर मिली। सूचना मिलते ही स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों की सहायता से पक्षी को प्राथमिक इलाज दिया। प्राथमिक इलाज के बाद सारस की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। लेकिन उसके पैर में गंभीर चोट थी। जिसके कारण वह उड़ने में असमर्थ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उपज फाउंडेशन ने तत्काल वन विभाग, गोरखपुर रेंज को सूचित किया। वन विभाग ने तुरंत एक टीम मौके पर भेजी, जिसने घायल सारस का रेस्क्यू किया। विभाग ने पक्षी के उचित उपचार और सुरक्षित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इस पूरे अभियान में स्थानीय नागरिकों और उपज फाउंडेशन के स्वयंसेवकों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा, जिसने घायल सारस के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:42 pm

सीधी में 14 गांवों में कल पूरे दिन बिजली बंद:दो फीडर बंद रहेंगे, मेंटेनेंस और पेड़ की टहनियों को काटने का काम होगा

सीधी जिले के रामपुर नैकिन विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों में गुरुवार को पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत कंपनी ने गुरुवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दो फीडर- रामपुर नैकिन ग्रामीण और गोपालपुर- बंद रखने का आदेश जारी किया है। जूनियर इंजीनियर सत्य प्रकाश शाह ने बताया कि 11 KV लाइन का रखरखाव और पेड़ों की टहनियों की कटाई की जाएगी। कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ और झाड़ियां फैल गईं हैं, जिससे बार-बार बिजली ट्रिप होने और सप्लाई बाधित होने की समस्या आ रही थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है। 14 गांवों में बिजली प्रभावित रहेगी इस दौरान ग्राम झाझ, मूर्तला, गोपालपुर सहित रामपुर नैकिन के आसपास के कुल 14 गांवों में बिजली प्रभावित रहेगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे रखरखाव अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने से बचें और अपने जरूरी कार्य पहले से निपटा लें। कंपनी ने यह भी कहा है कि लाइनों पर काम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और मरम्मत कार्य क्षेत्र के आसपास न जाएं। इंजीनियर सत्य प्रकाश शाह के अनुसार, यदि मौसम अनुकूल रहा और कार्य समय पर पूरा हो गया, तो शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, किसी तकनीकी कारण से इसमें देरी भी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:05 pm

सूरजकुंड में 12 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव:देशभर से 20 लाख लोग जुड़ेंगे, गुर्जर संस्कृति और परंपराओं का होगा प्रदर्शन

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड मेला ग्राउंड में 12 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव का आयोजन होगा। यह आयोजन गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें इस बार देशभर से समाज के 20 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। बुधवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लगातार चौथा साल है, जब सूरजकुंड मेला ग्राउंड में इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में गुर्जर समाज की सभ्यता, संस्कृति, कला, रहन-सहन, खानपान और पारंपरिक वेशभूषा का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के उन प्रतिभावान लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रोशन किया है। अवाना ने बताया कि गुर्जर समाज केवल हिंदू धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि मुस्लिम और सिख धर्मों में भी बड़ी संख्या में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से समाज के लोग इस आयोजन में भाग लेंगे। राजस्थान से आने वाले समाजजनों के लिए विशेष पंडाल बनाया जाएगा, जिसे भगवान देवनारायण पंडाल नाम दिया गया है। अवाना ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 20 लाख लोग इस महोत्सव में शामिल हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या और अधिक होने की उम्मीद है। अवाना ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को समाज के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि हमारी नई पीढ़ी जाने कि हमारे पूर्वजों की क्या परंपराएं रही हैं और समाज ने किन-किन क्षेत्रों में योगदान दिया है। इस दौरान भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पुजारी, गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट से जुड़े दिवाकर विधूड़ी, सहित कई समाजसेवी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 11:01 pm

धमतरी में कोटवार काल भैरव जयंती मनाई गई:1000 साल पुराने मंदिर में भक्तों ने लिया आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ के धमतरी में कोटवार बाबा काल भैरव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें महाभंडारा और महाआरती शामिल थे। दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। हर वर्ष की तरह इस साल भी धमतरी के कोटवाल बाबा काल भैरव का जन्मोत्सव भक्तों और श्रीराम मंदिर न्यास द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह बाबा का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार और आरती की गई। इसके बाद भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रहीं। दोपहर में महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भगवान की भव्य महाआरती भी की गई। देर रात आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। 1000 साल पुराना है बाबा काल भैरव का यह मंदिर बताया गया है कि धमतरी में बाबा काल भैरव का यह मंदिर 1000 वर्षों से भी अधिक पुराना है। यहां लोग अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए निरंतर दर्शन और पूजन करने आते हैं। बाबा की विशेष पूजा शनिवार और रविवार को की जाती है। मान्यता है कि बाबा भैरव जी की उत्पत्ति शिव के क्रोध से हुई थी। शिव पुराण के अनुसार, जब अंधकासुर नामक दैत्य ने शिव पर आक्रमण किया, तो उनके रक्त से भैरव का जन्म हुआ। एक अन्य कथा के अनुसार, जब सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा ने शिव का अपमान किया, तब शिव के शरीर से उत्पन्न क्रोध और विराट रूप को ही महाभैरव कहा गया, जिन्होंने बाद में ब्रह्मा के अहंकार को शांत किया। भगवान काल भैरव को रक्षक और संरक्षक माना जाता है। उनका नाम 'काल' और 'भैरव' शब्दों के मेल से बना है, जो समय के स्वामी और अज्ञान व भय को दूर करने वाले का प्रतीक है। उन्हें नकारात्मक ऊर्जा, बुरी आत्माओं और काले जादू का नाश करने वाला तथा भक्तों को सुरक्षा प्रदान करने वाला भी माना जाता है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:59 pm

बीजेपी विधायक का दिल्ली ब्लास्ट पर कमेंट:लिखा- जिसके नाम गाड़ी हो, वह कभी ब्लास्ट नहीं कर सकता, कोई भी इतना मूर्ख नहीं है

हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की है, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह मामला तब सामने आया जब हरदोई के भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। बब्बन ने लिखा था, दिल्ली ब्लास्ट उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता और वो अनपढ़ होते हैं। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक श्याम प्रकाश ने टिप्पणी की, जिसके नाम गाड़ी हो, वह कभी ब्लास्ट नहीं कर सकता, कोई भी इतना मूर्ख नहीं है?? विधायक की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कई यूजर्स ने उनके बयान को 'बेबाक' बताया, जबकि अन्य ने इसे 'विवादित' करार दिया। गौरतलब है कि विधायक श्याम प्रकाश पहले भी अपने फेसबुक पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। वे अक्सर सरकार और व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर खुलकर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में, उपमुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के बयान पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। तब उन्होंने लिखा था, फिर तो 99% अफसर जेल में होंगे। उनके इन तीखे बयानों से एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है और पार्टी के भीतर भी इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:59 pm

निम्बार्क भगवान का छठी महोत्सव मनाया:श्रीनिम्बार्क परिषद् जयपुर की ओर से जयंती महोत्सव संपन्न; श्रीमाधवबिहारी मंदिर में दिव्य रासलीला सहित कई आयोजन हुए

श्री निम्बार्क परिषद् जयपुर की ओर से आयोजित निम्बार्क जयंती महोत्सव जयपुर के माधवबिहारी जी मंदिर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महोत्सव कई दिनों तक चला, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महोत्सव का शुभारंभ 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी के अवसर पर हुआ। इस दौरान मंदिर सरस बिहारी जी, कलवाड़ा में विराजमान सूक्ष्म चक्रांकित शालिग्राम भगवान का दिव्य अभिषेक किया गया। कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी, 3 नवंबर तक सर्वेश्वर प्रभु, श्रीहंस भगवान और सनकादिक प्राकट्य उत्सव पर विभिन्न वैष्णवों के सौजन्य से बधाई गान आयोजित किए गए। कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी, 4 नवंबर को अजयराजपुरा स्थित राधाकृष्ण धाम नृसिंह कुटी में विशेष आयोजन हुए। महंत वृन्दावनदास महाराज द्वारा संचालित इस स्थान पर निम्बार्क सहस्रनाम का पाठ और आचार्य प्राकट्य बधाई गान संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को आचार्य जयंती मनाई गई। भांकरोटा स्थित आचार्य महामंडलेश्वर महन्त स्वामी पद्मनाभशरण देवाचार्य के सर्वेश्वर निम्बार्क सेवाधाम में निम्बार्क भगवान का दिव्य महाभिषेक किया गया। बधाई गान के साथ पुष्प महल में विराजित प्रिया प्रीतम को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद सैकड़ों भक्तों ने पंगत प्रसादी पाई। मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा से तृतीया तक, यानी 6 से 8 नवंबर तक, मंदिर माधो बिहारी के विशाल प्रांगण में आचार्य महामंडलेश्वर महन्त स्वामी श्रीपद्मनाभशरणदेवाचार्य ने रासपंचाध्यायी पर प्रवचन दिए। श्रोताओं ने एकाग्रचित्त होकर कथा का श्रवण किया, और प्रवचन की सरस शैली की सराहना की गई। मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी, 9 नवंबर को श्रीधाम से पधारे श्रीराधासर्वेश्वर रास मंडल द्वारा दिव्य रासलीला का मंचन किया गया। भुवनेश्वर वशिष्ठ के निर्देशन में नित्यरास और निम्बार्क भगवान के विभिन्न दिव्य चरित्रों का दर्शन भक्तों को कराया गया। नित्य कथा के समापन के पश्चात, महंत वृंदावनदास महाराज ने अपने उद्बोधन में नित्य-निकुंज लीला प्रविष्ट श्रीजी महाराज के संस्मरण सुनाए। उनके उद्बोधन से उपस्थित भक्तजन प्रभावित हुए। मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी, 10 नवंबर को निम्बार्क भगवान का छठी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर निम्बार्क उत्सव मंडल द्वारा आचार्य प्राकट्य बधाई गान और समाज गायन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद, वृन्दावन के स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ की राधासर्वेश्वर रासमंडली द्वारा पुनः दिव्य रासलीला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बसंत जैन पूर्व सदस्य राजस्थान सार्वजनिक न्यास बोर्ड, देव स्थान विभाग, अशोक शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:58 pm

खरोरा में 50 साल बाद मिले पूर्व छात्र:शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का पुनर्मिलन समारोह

खरोरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1972 से 1977 बैच के छात्र-छात्राओं का पुनर्मिलन एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन 50 वर्ष बाद हुआ, जिसे 1977 बैच के पूर्व छात्रों ने गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने प्रार्थना में भाग लिया और वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समक्ष सूक्ति वाक्य व अनमोल वचन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गीत गायन, कविताएं और संस्मरणों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे सभी ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया। इनमें गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले समारू लाल वर्मा, विश्वनाथ हिरवानी, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक गोविंद राम वर्मा, राम सिंह गिलहरे, आनंद राम देवांगन, सुरेश साहू और सीताराम यादव शामिल थे। उन्हें शॉल, श्रीफल, बुके, पौधे का गमला और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुजनों ने पूर्व छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने संस्मरण साझा किए। वर्तमान सत्र में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, रसोइयों, स्वीपरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा और पूरी समिति का भी सम्मान किया गया। पुनर्मिलन समारोह में ये हुए शामिल इस पुनर्मिलन समारोह में डॉ. महेंद्र देवांगन, कैलाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अब्दुल लतीफ़, राजेंद्र छाबड़ा, हरभजन सिंह, दशरथ वर्मा, गिरीश देवांगन, गोपी देवांगन, निरंजन अग्रवाल, बलराम नशीने, ठाकुर राम वर्मा, हरजीत सिंह छाबड़ा, जीवन लाल देवांगन, बालमुकुंद वर्मा, रामू साहू, बाबूलाल गेन्द्रे, सुनील बिजवे, प्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोहर वर्मा, नीरज चौहान, शशि देवांगन, प्रभा सिरमौर, सावित्री पांडे, किरण अग्रवाल, शशि अग्रवाल, माहेश्वरी वर्मा, उषा किरण साहू, राजिंदर कौर, सुशीला ब्रम्हे, जयश्री साहू, संजीव अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, लछमण नशीने, रमेश, राजेंद्र, जागेश्वर वर्मा, नंद कुमार साहू, टॉप लाल बंजारे, तुलसी राम सोनवानी, नूतन वर्मा, लीलाधर देवांगन, कमल वर्मा, नरेश गुप्ता, जय हरीश, अशोक अमलानी, पूरन प्रसाद दुबे, सब्बीर खान, भूरे खान, विद्यानंद, रविशंकर और नारायण सहित कई अन्य पूर्व छात्र उपस्थित थे। पूर्व छात्र-छात्राओं ने वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरक उद्बोधन दिए। आदर्श और संकेत अग्रवाल ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कलम और कॉपियां वितरित कीं। सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:58 pm

ऑपरेशन स्क्वायर पिरामिड: 4 और आरोपी गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेज से FCI में नौकरी दिलाने वाले गिरोह पर ATS की कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एटीएस ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) राजस्थान में 'ऑपरेशन स्क्वायर पिरामिड' चलाया था। यह कार्रवाई उन निजी व्यक्तियों के खिलाफ की गई, जो भूतपूर्व सैनिकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एफसीआई के गोदामों और डिपो में खाद्य सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी कर रहे थे। भारत सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी प्रतिष्ठानों में 90 प्रतिशत कोटा दिया गया है। ये नियुक्तियां निजी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए सत्यापन, प्रशिक्षण और गारंटी के आधार पर दी जाती हैं। भारतीय खाद्य निगम में भी सुरक्षा गार्ड के रूप में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति विभिन्न निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से की गई है। एक संगठित गिरोह भूतपूर्व सैनिकों के पहचान पत्र, पेंशन पीपीओ, कैंटीन कार्ड और डिस्चार्ज प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों का दुरुपयोग करता था। वे इन दस्तावेजों को निजी व्यक्तियों के नाम से कूटरचित कर उन्हें एफसीआई में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलवाते थे और बदले में नियमित रूप से कमीशन राशि प्राप्त करते थे। एटीएस द्वारा इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में इस मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब अनुसंधान के दौरान चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ब्यावर निवासी अजय कुमार (39), भीलवाड़ा निवासी रामेश्वरलाल मीना (50), बारां निवासी मुकुटबिहारी (49) और बूंदी निवासी मोहनलाल कुमावत (54) शामिल हैं। महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने आमजन से अपील की है, किसी भी अपराधी या उससे संबंधित सूचना एटीएस नियंत्रण कक्ष नंबर 0141-2601583 और वॉट्सऐप नंबर 9001999070 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्णरूप से ख्याल रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:55 pm

रायपुर में बहू ने सास को जमीन में घसीटा:गाली-गलौज के बाद बाल खींचकर पीटा, सास बोली- झूठे दहेज केस में फंसाने की धमकी दी

रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाडी में बहू ने सास के साथ मारपीट कर दी। सास के विरोध करने पर जान से मारने और दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। इस घटना में सास के कोहनी और पैर में चोटें आई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलाडी निवासी कुमारी बाई जो खेती-किसानी और मजदूरी का काम करती है। पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि वह अपने छोटे बेटे अमन रात्रे के साथ रहती है। 11 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे, उनकी मझली बहू हसीना ने बिना किसी बात को लेकर गालियां देने लगी। कुमारी बाई ने बताया कि जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो हसीना ने बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और हाथ-मुक्के से मारपीट की। जिससे उनके दाहिने हाथ की कोहनी और पैर में चोटें आईं। शिकायत में कहा गया है कि बीच-बचाव करने पर बेटे अमन को भी हसीना ने गालियां दीं और दहेज प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:48 pm

कोंडागांव में छात्राओं के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशाला:मानसिक स्वास्थ्य टीम ने तनाव के कारण और बचाव के उपाय बताए

कोंडागांव में 12 नवंबर 2025 को शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में हुई। कार्यशाला का नेतृत्व जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) डॉ. आर. के. चन्द्रवंशी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार ने किया। इसका संचालन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की सदस्य सुश्री मधु बघेल (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) और सुश्री निधि साहू (कम्युनिटी नर्स) ने किया। कार्यशाला में छात्राओं को तनाव के बारे में दी गई जानकारी इस कार्यशाला में छात्राओं को तनाव क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है और इसका प्रभावी प्रबंधन कैसे किया जाए, इस बारे में जानकारी दी गई। गंभीर मानसिक बीमारियों के लक्षण, उनके कारण और बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। विभिन्न गतिविधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्राओं को तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए। कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी छात्राओं का तनाव स्तर परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार काउंसलिंग भी प्रदान की गई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:45 pm

'बच्चों और बुजुर्गों के लिए निमोनिया ज्यादा घातक':बैक्टीरिया, वायरस से इंफेक्शन, KGMU में एक्सपर्ट डॉक्टरों ने जागरूक किया

पांच साल से छोटे बच्चों को निमोनिया आसानी से घेर लेता है। संक्रमण के चलते बच्चे आसानी से निमोनिया की गिरफ्त में आ सकते हैं। बच्चों को अच्छे पोषण, स्वच्छ हवा, टीकाकरण और समय पर इलाज से बच्चों को निमोनिया से बचा सकते हैं। कुपोषित बच्चे आसानी से निमोनिया की जद में आ जाते हैं। ये जानकारी KGMU में पल्मोनरी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर विभाग के अध्यक्ष डॉ.वेद प्रकाश ने दी। विश्व निमोनिया दिवस पर विभाग में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। डॉ.वेद प्रकाश ने बताया कि निमोनिया घातक संक्रमण है। इसमें बच्चे को सर्दी-जुकाम, बुखार होता है। फिर सांस फूलने लगती है। उल्टियां होती हैं। समय पर इलाज से बीमारी काबू में आ सकती है। इलाज में देरी घातक है। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है। निमोनिया से बड़ी संख्या में दम तोड़ देते है बच्चें KGMU के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत के 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का लगभग 18% हिस्सा है। वहीं, गंभीर निमोनिया के लगभग 24% हिस्सेदारी है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु का लगभग 26% योगदान है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के वर्ष 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में निमोनिया के कारण 452 मृत्यु हुईं थी। निमोनिया के लक्षण निमोनिया से बचाव

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:43 pm

सहारनपुर में सांसद बर्क के बयान पर विरोध:वंदे मातरम विरोध को संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया

सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सांसद जियाउर रहमान बर्क के हालिया बयान का कड़ा विरोध किया। सांसद बर्क ने हाल ही में 'वंदे मातरम' के गायन का विरोध किया था। मंच ने इस विरोध को भारतीय संविधान और उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया, जिन्होंने 'वंदे मातरम' गाते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। इस अवसर पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि ऐसे 'राष्ट्र विरोधी तत्वों' के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सांसद जियाउर रहमान की संसद सदस्यता समाप्त करने और उनके विरुद्ध कानूनी कदम उठाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष रामदीप बंसल ने आरोप लगाया कि सांसद जियाउर रहमान का परिवार 'सदैव से राष्ट्र विरोधी' रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद के पिता ने भी 'वंदे मातरम' का विरोध किया था और वर्तमान में सांसद भी 'पाकिस्तान समर्थक विचारधारा' के हैं। बंसल ने कहा कि ऐसे लोगों को देश से बाहर जाना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, धर्मपाल कश्यप, मनोज तिवारी, कुलदीप राणा, रजत गोयल, रवि गोयल, संजय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लालकिला पर हुई बम ब्लास्ट की घटना की भी कड़ी निंदा की और घटना की गहन जांच की मांग की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 pm

जंगली हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत:कांसाबेल में बच्ची घायल, वन विभाग ने दी 25 हजार की सहायता

जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव में बुधवार सुबह जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना में उनकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब महिला अपने घर के पीछे बाड़ी में हाथी को देखने गई थीं। जानकारी के अनुसार, मृतका देरेठिया बाई (57 वर्ष) सुबह लगभग 6 बजे अपने घर के पीछे की बाड़ी में पहुंची थीं। तभी वहां मौजूद एक जंगली हाथी अचानक उग्र हो गया और उसने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से देरेठिया बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हाथी के हमले की चपेट में पोती भी घायल इस दौरान देरेठिया बाई के साथ उनकी पोती आरवी पन्ना (5 वर्ष) भी मौजूद थी। वह भी हाथी के हमले की चपेट में आ गई, जिससे उसका पैर टूट गया। परिजनों ने बच्ची को किसी तरह बचाया और तुरंत इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया। बच्ची का उपचार जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला यह हाथी करीब 27 हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था। पिछले दो दिनों से यह हाथी गांव के आसपास घूम रहा था। बुधवार सुबह यह रिहायशी इलाके में आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। वन अमले ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वन विभाग ने मृतका के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। अधिकारियों ने बताया कि वन्यप्राणी से जनहानि होने पर शासन के प्रावधानों के अनुसार शेष सहायता राशि की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 pm

ट्रेन मैनेजरों ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन:सम्मान, सुविधा और सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन

बरेली में रेलवे के ट्रेन मैनेजरों (गार्ड्स) ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) इज़्ज़तनगर मंडल के बैनर तले, ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम इज़्ज़तनगर के माध्यम से रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लंबे समय से लंबित विभिन्न मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ट्रेन मैनेजरों ने अपनी प्रमुख मांगों को रेखांकित करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इन मुद्दों पर समाधान का इंतजार कर रहे हैं। उनकी मांगों में लाइन बॉक्स संचालन को पुनः शुरू करना शामिल है, जिससे ट्रेन संचालन में जिम्मेदारी और सुचारुता बनी रहे। इसके अतिरिक्त, रनिंग अलाउंस को 25% तक बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि वास्तविक ड्यूटी घंटों के अनुरूप भत्ता न्यायसंगत हो सके। ट्रेन मैनेजरों ने एमएसीपी (MACP) का लाभ तत्काल प्रदान करने की भी मांग की, जो कई वर्षों से लंबित है। उन्होंने रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे कार्यभार का संतुलन बहाल हो सके। एक अन्य प्रमुख मांग हैंड ब्रेक कसने की जिम्मेदारी ट्रेन मैनेजरों से हटाने की है, जिसे वे सुरक्षा और सुविधा दोनों दृष्टि से अनुचित मानते हैं। इज़्ज़तनगर रेलवे परिसर में आयोजित यह सभा पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रही। मंच पर मंडल सचिव दीपक कांत, मंडल अध्यक्ष के.के. विश्वकर्मा, कासगंज शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार, संगठन सचिव देवेंद्र गंगवार, मंडल कोषाध्यक्ष आशीष सक्सेना और मंडल संरक्षक संजय त्यागी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में अन्य शाखाओं से भी बड़ी संख्या में ट्रेन मैनेजरों ने भाग लिया। इनमें मुरादाबाद से जतीन सिंह, डी.एस. राजपूत, शम्सुद्दीन, विकास पचौरी, सुभाष गंगवार, विवेक गुप्ता, एम.ए. अंसारी और सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर संजय नंदा प्रमुख रूप से शामिल थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 pm

सहारनपुर में कश्मीरी छात्रों की जांच की मांग:बजरंग दल ने SSP को सौंपा ज्ञापन, बोले-डॉक्टर और इंजीनियर भी आतंक के पैटर्न में शामिल

सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर अदील अहमद की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस घटना के बाद बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जनपद में रह रहे कश्मीरी मुसलमानों और छात्रों की गहन जांच की मांग की गई है। विकास त्यागी ने बताया कि दो दिन पहले सहारनपुर से एक कथित आतंकी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट का भी जिक्र किया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। त्यागी के अनुसार, देश में होने वाली बड़ी आतंकी वारदातों के तार अक्सर सहारनपुर, खासकर देवबंद से जुड़े होते हैं। त्यागी ने इस बात पर जोर दिया कि गिरफ्तार डॉक्टर सहारनपुर के एक अस्पताल में कार्यरत था। उन्होंने सवाल उठाया कि उसे किसने नियुक्त किया और वह किसके इशारे पर सक्रिय था। त्यागी ने अस्पताल की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक या प्रबंधकीय स्तर पर कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। त्यागी ने डॉक्टर अदील के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, विशेषकर देवबंद में रह रहे जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों, चाहे वे छात्र हों, मौलवी हों या मदरसे से जुड़े लोग हों, उनके रिकॉर्ड को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दोबारा सत्यापित किया जाना चाहिए। विकास त्यागी ने कहा कि आतंकवादियों का पैटर्न बदल गया है। उनके अनुसार, पहले दाढ़ी और टोपी वाले लोगों को आतंकवादी माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में भी आतंकवादी सामने आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज या गतिविधि में संदिग्धता पाए जाने पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय विकास त्यागी के साथ कपिल शर्मा मोहड़ा और सागर भारद्वाज भी मौजूद थे। त्यागी ने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा और जनपद की शांति से संबंधित है, इसलिए प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:40 pm

गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन मैलानी की मौत:लंबे समय से चल रही थी बीमार, अब तक 8 वन्यजीव तोड़ चुके हैं दम

गोरखपुर चिड़ियाघर की सबसे लोकप्रिय और उम्रदराज बाघिन मैलानी का निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बावजूद मैलानी ने आगंतुकों और कर्मचारियों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई थी। उसके जाने से प्राणी उद्यान और पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू संक्रमण और उम्र बढ़ने के कारण मैलानी के पाचन तंत्र, किडनी और लिवर कमजोर हो गए थे। कमजोर प्रतिरोधक तंत्र के चलते उसका इलाज चुनौतीपूर्ण बन गया था। लंबे समय तक अस्वस्थ रहने की वजह से उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही। लगातार निगरानी के बावजूद नहीं बच सकीं मैलानी IVRI बरेली और कुमारगंज अयोध्या के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ लगातार मैलानी की देखभाल और परामर्श में जुटे रहे। छह महीने तक चले प्रयासों और निगरानी के बावजूद उनकी सेहत स्थिर नहीं रह सकी। निदेशक डॉ. बी. सी. ब्रह्मा ने बताया कि बेहतर इलाज और आराम देने के लिए मैलानी को मुख्य बाड़े से हॉस्पिटल एरिया में भी शिफ्ट किया गया था। शोक सभा में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैलानी के निधन के बाद प्राणी उद्यान में शोक सभा आयोजित की गई। निदेशक, उपनिदेशक, क्षेत्रीय वन अधिकारी और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मैलानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। चिड़ियाघर के कर्मचारी उसके जाने से उद्यान में एक खालीपन महसूस कर रहे हैं। चार साल तक मुख्य बाड़े की रही शान जनवरी 2021 में लखनऊ से गोरखपुर लाई गई मैलानी ने चार साल तक मुख्य बाड़े में रहकर आगंतुकों को अपनी गर्जना और शक्ति से मोहित किया। वह चिड़ियाघर की पहली बाघिन थीं जिनकी गर्जना पूरे परिसर में सुनाई देती थी। बच्चों, युवाओं और पर्यटकों के लिए उसकी उपस्थिति हमेशा यादगार रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:38 pm

PDA ने प्रयागराज में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की:सैदपुर खास और करेहदा में अवैध निर्माण और कॉलोनियां हटाईं

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोन-02, उपजोन-2सी क्षेत्र में लगभग 30 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में अनियंत्रित निर्माण पर रोक लगाने के लिए की गई। जोनल अधिकारी के नेतृत्व में पहली कार्रवाई ग्राम सैदपुर खास में हुई। यहां आरिफ, फारुख, फैमी और इरफानुल्ला द्वारा बरसतूही जाने वाले मार्ग के समीप लगभग 20 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दूसरी कार्रवाई ग्राम करेहदा में की गई, जहां मोहम्मद जिशान, शफात, नफीस और अन्य लोगों द्वारा करेहदा चौराहा से आगे लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। पीडीए की टीम ने मौके पर बुलडोजर चलाकर सभी अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी के साथ अवर अभियंता, सुपरवाइजर, पीडीओ और थाना करेली की पुलिस टीम भी शामिल थी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया। जोनल अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सभी अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमोदन के भूमि विभाजन या निर्माण कार्य न करे, अन्यथा विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:35 pm

डबल मर्डर के आरोपियों से हथियार बरामद:ग्रेटर नोएडा में पुलिस रिमांड पर थार और पिस्टल मिलीं

ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस ने डबल मर्डर के मुख्य आरोपियों मनोज नागर और प्रिंस को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक काली थार गाड़ी, दो .30 बोर की देसी पिस्टल, दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मनोज नागर पुत्र रणवीर और प्रिंस पुत्र बिरजू उर्फ ब्रजपाल को कस्टडी रिमांड पर लिया था। 12 नवंबर, 2025 को इनकी निशानदेही पर महिंद्रा थार (काले रंग की) और दो .30 बोर की पिस्टल, साथ ही दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह घटना दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को जारचा थाना क्षेत्र के ग्राम सैंथली में हुई थी। नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल और दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई थीं। पुलिस को चकमा देते हुए आरोपी प्रिंस ने बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके दो दिन बाद मनोज ने भी गाजियाबाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। एक अन्य बदमाश ने अलीगढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। पुलिस ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगी थी। रिमांड के दौरान ही उनसे पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर थार गाड़ी और असलहे बरामद किए गए। आरोपी मनोज नागर का लंबा आपराधिक इतिहास है, उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:34 pm

गैंगस्टर एक्ट में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार:लग्जरी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य थे

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहुल, मनोज और जाकिर नामक इन आरोपियों को आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से पकड़ा गया। ये लग्जरी गाड़ियों के टायर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह एक सक्रिय गिरोह है, जिसका सरगना अंकित है। गिरोह के सदस्यों में राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय शामिल हैं। जाकिर चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है। आरोपी रेकी कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करते थे और उन्हें बेचकर अवैध धन कमाते थे। पुलिस ने पहले भी इन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। तब उनके पास से चोरी के लगभग 30 टायर मय रिम और बेची गई टायरों से मिली धनराशि बरामद हुई थी। इसी संबंध में थाना बीटा 2 पर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पकड़े गए तीनों आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:33 pm

जीआरपी ने महिला का गुम बैग लौटाया:बैग में थे 1.10 लाख रुपये नकद और चांदी की पायल

मथुरा में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के स्कॉर्ट कर्मियों ने ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग सकुशल वापस लौटा दिया। बैग में एक लाख दस हजार रुपये नकद, चांदी की पायल और कपड़े सुरक्षित पाए गए। महिला यात्री ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार, रेखा तिवारी, पुत्री स्व. सोमनाथ तिवारी, निवासी पुरानी बस्ती रानी पारा, जिला जांजगीर (छत्तीसगढ़) ने जीआरपी मथुरा जंक्शन थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच बी-1 की सीट संख्या 1 से 10 पर अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही थीं। मथुरा स्टेशन पर उतरते समय उनका नीले रंग का बैग ट्रेन में ही छूट गया था। बैग में ₹1,10,000 नकद, एक चांदी की पायल और कुछ कपड़े रखे हुए थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम ने तत्काल स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल कपिल कुमार और कांस्टेबल ललित कुमार को सूचित किया। दोनों कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए कोच और सीट पर पहुंचकर तलाशी ली, जहां बैग सीट पर ही पड़ा मिला। बैग को सुरक्षित थाने लाया गया और शिकायतकर्ता रेखा तिवारी को बुलाकर उसकी जांच कराई गई। बैग में रखा सारा सामान सही-सलामत मिलने पर रेखा तिवारी ने खुशी जाहिर की। पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैग उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। इस ईमानदार कार्य के लिए महिला यात्री और उनके परिजनों ने जीआरपी मथुरा की टीम की जमकर प्रशंसा की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्कॉर्ट कर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत बनाते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:32 pm

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की याचिका पर फैसला सुरक्षित किया:सहारनपुर में 2017 में जातीय हिंसा के दर्ज चार आपराधिक मामलों को रद्द करने की थी याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भीम आर्मी पार्टी प्रमुख व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण के खिलाफ 2017 में सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के दर्ज चार आपराधिक मामलों को रद्द करने की याचिका अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने दिया। सहारनपुर मे 2017 मे जातीय हिंसा भड़कने के बाद हिंसा फैलाने, हत्या के प्रयास, आगजनी और अन्य गंभीर धाराओं में चार एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। याची के अधिवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार एक ही घटना से जुड़ी सभी शिकायतों को एक ही मुकदमे में जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही घटना को आधार बनाकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज करना कानून के सिद्धांतों के खिलाफ है। राज्य सरकार के शासकीय अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि चारों घटनाएं अलग-अलग हैं। इनके शिकायतकर्ता और घटनास्थल भिन्न हैं। इसलिए हर मामले की अलग-अलग सुनवाई होना न्यायसंगत है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:29 pm

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री गोरखपुर पहुंचे:नक्षत्रशाला का किया निरीक्षण, नवीनीकरण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला का निरीक्षण किया और नवीनीकरण कार्य की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्षत्रशाला का नवीनीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोला जा सके। मंत्री अनिल कुमार ने नक्षत्रशाला में चल रहे नवीनीकरण कार्य और अन्य विभागीय योजनाओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि नक्षत्रशाला में किए जा रहे सुधार कार्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नक्षत्रशाला में आने वाले छात्रों और विज्ञान प्रेमियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और जानकारी मिले। उपलब्धियों- आगामी योजनाओं की जानकारी साझा निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभाग की अब तक की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि नक्षत्रशाला में आने वाले पर्यटक और विद्यार्थी सौरमंडल, ग्रहों और खगोलीय घटनाओं से संबंधित विस्तृत और आधुनिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नक्षत्रशाला में नई प्रदर्शनियों और इंटरैक्टिव सुविधाओं का समावेश किया जाएगा। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी और विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने नक्षत्रशाला के नवीनीकरण कार्य की गति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने मंत्री को कार्य में सहयोग और सुझाव भी प्रदान किए। दर्शकों के लिए शिक्षा- जानकारी का केंद्र बनेगा नक्षत्रशाला मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि नक्षत्रशाला का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है और इसे जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहाँ आने वाले लोग आधुनिक विज्ञान, सौरमंडल और ग्रहों से संबंधित समग्र जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नक्षत्रशाला न केवल छात्रों बल्कि सामान्य जनता के लिए भी शिक्षा और मनोरंजन का केंद्र बनेगी। मंत्री ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नवीनीकरण कार्य के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को सर्वोपरि रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नक्षत्रशाला में आने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और मार्गदर्शन का इंतज़ाम किया जाए ताकि यहाँ का अनुभव शिक्षाप्रद और यादगार हो।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:29 pm

रायपुर में फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड से मारपीट:ट्रक सीज करवाने का आरोप लगाकर व्यक्ति ने पीटा, कान और गर्दन में गंभीर चोंटे

रायपुर में फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड के साथ मारपीट हुई है। ट्रक सीज करवाने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी है। आरोपी ने ऑफिस में घुसकर मारपीट की फिर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हीरापुर थाना कबीरनगर निवासी मनोज कुमार, जो टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में एरिया हेड के पद पर हैं। उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 नवंबर 2025 दोपहर करीब 3 बजे आरोपी देबाशीष साहू उनके रायपुर स्थित पुजारी चेंबर के पास स्थित ऑफिस में आया और गाड़ी सीज करने की बात को लेकर विवाद करने लगा। मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ने तू ही मेरे ट्रक को खिचवाया है कहते हुए अश्लील गालियां दी। जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से हमला कर दिया। मारपीट में मनोज कुमार के दोनों कान के नीचे और गर्दन में चोटें आईं। घटना के दौरान ऑफिस के गार्ड सहित आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया, जिससे पीड़ित की जान बची। घायल मनोज कुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:28 pm

पत्नी की हत्या,पति को उम्रकैद की सजा:गौरेला में खाना बनाने के विवाद में पति ने पत्नी की ले ली ​थी जान, कोर्ट सुनाई सजा

गौरेला थानाक्षेत्र के डोंगरीटोला गांव में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति कुंवर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एकता अग्रवाल की अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दोषी पाए जाने पर यह फैसला सुनाया। यह घटना 15 अक्टूबर 2023 की रात 12 से 1 बजे के बीच हुई थी। आरोपी कुंवर सिंह ने खाना बनाने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी केवलवती को लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था। पति से बचने भागी, खेत में मिला शव मृतका केवलवती ने भागकर बचने का प्रयास किया था, लेकिन अगले दिन उसका शव खेत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में केवलवती के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें पाई गईं, और घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले थे। इस मामले में गौरेला थाने में अपराध क्रमांक 431/23 दर्ज किया गया था। सुनवाई के दौरान, सरकारी पक्ष से अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने पैरवी की, जबकि आरोपी की ओर से अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। अदालत ने सभी गवाहों, सबूतों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कुंवर सिंह को दोषी ठहराया। अदालत ने आरोपी पर 1,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यदि आरोपी अर्थदंड का भुगतान करने में विफल रहता है, तो उसे 2 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि प्रस्तुत साक्ष्यों और परिस्थितियों से यह साबित होता है कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी पत्नी की हत्या की थी, जिसके परिणामस्वरूप उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:27 pm

सिविल जज-2022 का परिणाम घोषित:इंदौर की भामिनी राठौर मप्र में टॉपर; जनरल कैटेगरी की है, अभी छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं

मप्र सिविल जज, जूनियर डिवीजन (Entry Level) 2022 का नतीजा गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें इंदौर की भामिनी राठौर मप्र में टॉपर रहीं। उन्होंने रिटर्न और इंटरव्यू में 450 में से 291.83 नंबर हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर हरप्रीत कौर परिहार रहीं। उन्होंने 281.83 नंबर हासिल किए। तीसरे नंबर पर रिया मंधानिया रही जिन्होंने 281.50 नंबर प्राप्त किए हैं। इंदौर की भामिनी पूर्व में मप्र हाई कोर्ट इंदौर बेंच में वकालत कर चुकी हैं और वर्तमान रायपुर में सिविल जज के पद पर पदस्थ हैं। उनकी स्कूली शिक्षा इंदौर से हुई और लॉ की डिग्री भी देवी अहिल्या विवि से हासिल की। वे हमेशा पढ़ाई में टॉपर रहीं। पिता बस ऑपरेटर हैं। परिवार में दोनों भाई (कजिन) आकाश राठी और विकास राठी इंदौर में लॉयर हैं। चाचा बीडी राठौर भी सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज हैं। इस पद के लिए 191 पद थे। इनमें 41 जनरल कैटेगरी, 5 ओबीसी में 1 एससी में सिलेक्ट हुए हैं। कृतिक बघेल ओबीसी कैटेगरी के टॉपर रहे। उन्होंने 247.50 अंक मिले। एससी कैटेगरी में लवनिश जगधाने टॉपर रहे। उन्होंने 242.50​​​​​​​ नंबर हासिल किए। ये खबरें भी पढ़ें... 1. डीएवीवी की गलती, एक्जाम में नहीं बैठ सकी प्राची देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंदौर में बीए-एलएलबी की छात्रा प्राची अग्रवाल के तीन विषयों के अंक अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किए गए, जिससे उसका कुल प्रतिशत 70% के न्यूनतम मानदंड से कम रह गया। इस कारण वह सिविल जज (मुख्य परीक्षा) में शामिल होने से वंचित रह गई। मामले में विवि ने हाईकोर्ट का भी आदेश नहीं माना।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें 2. ​​​​​​​सिविल जज भर्ती के लिए 3 साल वकालत जरूरी नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा संबंधी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) भर्ती–2022-23 की प्रक्रिया पूर्व के भर्ती नियमों के अनुसार की जाए।​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:27 pm

जयपुर में 'गौ सम्मान आह्वान अभियान' शुरू:गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने और गो-तस्करी रोकने के लिए सख्त कानून की मांग

जयपुर के वैशाली नगर स्थित राठौड़ नगर में बुधवार को 'गौ सम्मान आह्वान अभियान' का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करना और गोवर्धन संस्कृति के संरक्षण हेतु सरकारी नीतियां बनवाना है। इस अभियान में देशभर से आए संतों, गोभक्तों और गोसेवकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि यह अभियान किसी संस्था, संगठन या राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं, बल्कि गौमाता और नंदी बाबा के सानिध्य में संचालित होगा। गौ रक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांगउपस्थित संतों और गोसेवकों ने सरकार से गौ रक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग की। उन्होंने गौहत्या और गो-तस्करी में लिप्त अपराधियों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान करने तथा जब्त किए गए वाहनों को गोशालाओं के उपयोग में लाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोबर और गोमूत्र पर आधारित अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। पंचगव्य औषधियों का आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में निशुल्क वितरण, सरकारी भवनों में गोबर पेंट और गोनाइल का अनिवार्य उपयोग भी उनकी मांगों में शामिल था। गौशालाओं को मनरेगा से जोड़ने, बिजली बिल में छूट देने और निराश्रित गौवंश के लिए चारे की उचित व्यवस्था करने की भी अपील की गई। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र सौंपे जाएंगेअभियान से जुड़ी कार्ययोजना के अनुसार, जनवरी से मार्च 2026 तक पूरे देश में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल 2026 में प्रत्येक तहसील और जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र सौंपे जाएंगे। यदि अपेक्षित उत्तर नहीं मिला, तो जुलाई और अक्टूबर 2026 में यह प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से दोहराई जाएगी। इसके बाद 27 फरवरी 2027 को देश के 800 जिलों और 5000 तहसीलों से आए संत और गोभक्त दिल्ली में एकत्र होंगे। वे शांतिपूर्ण संकीर्तन के माध्यम से केंद्र सरकार से गौ सेवा, गौ सुरक्षा और गौ सम्मान के लिए आह्वान करेंगे। यह संकीर्तन छह माह तक, यानी 15 अगस्त 2027 तक चलेगा। भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने बताया- यह अभियान पूरी तरह अहिंसक रहेगा। इसमें किसी प्रकार का भाषण, मंचीय उद्घोषणा या राजनीतिक स्वरूप नहीं होगा। संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, बल्कि केवल संकीर्तन, प्रार्थना और जनजागरण के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। अभियान का प्रतीक केवल नंदी महाराज और गोमाता का चित्र होगा। आयोजन समिति ने देश के सभी गो-प्रेमियों से इस पवित्र और निष्काम आंदोलन से जुडऩे की अपील की है। संपर्क के इच्छुक व्यक्तियों अपने विवरण निर्धारित वॉट्सऐप नंबर पर भेजने का आह्वान किया गया है।कार्यक्रम के दौरान कमल दीदी, देवकीनंदन पुरोहित , गौ सांसद आशीष मीणा ,सुजाता शर्मा बड़ी संख्या में गौ सेवक उपस्थित रहे ।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:21 pm

परिवहन मंत्री स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल:परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना, कहा- यह एक अपूरणीय क्षति, भरपाई संभव नहीं

बलिया: जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय का बुधवार को निधन हो गया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के गड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायन पाली गांव में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने सेनानी के पुत्र अखिलेश पाण्डेय और अन्य परिजनों से भेंट की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। राम विचार पाण्डेय ने महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उन्हें 'भोजपुरी रत्न' की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए, 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:18 pm

संभल की सीएचसी में दिव्यांग युवक का हंगामा:महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, प्रसव वार्ड में घुसने की कोशिश

संभल के गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक युवक ने हंगामा किया। सत्यवीर जाटव नामक युवक ने प्रसव वार्ड में घुसने का प्रयास किया और स्टाफ व महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की। जब महिला कर्मचारियों ने उसे रोका, तो उसने उनके साथ और अधिक दुर्व्यवहार किया। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोके जाने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। यह पहली घटना नहीं है; युवक पहले भी कई बार ऐसा व्यवहार कर चुका है। इस बार, मरीज के लिए खाना बना रही रसोईया ओमवती के साथ उसने पहले बदतमीजी की, फिर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इसके बाद उसने सीधे प्रसव वार्ड में घुसने का प्रयास किया। महिला चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की। युवक की हरकतों से नाराज सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर गुन्नौर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र पर ओमवती, सुनीता, कमलेश, भूरी, पिंकी, सत्यपाल और तुलसी देवी के हस्ताक्षर हैं। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि अस्पताल की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, वह दिव्यांग है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:16 pm

आमेर फोर्ट से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आगाज:राज्यवर्धन बोले- ये लॉन्च नहीं लॉन्च-पैड है, 7000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की रंगारंग शुरुआत हो गई है। बुधवार शाम ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी लॉन्च की। समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह शाम लॉन्च की नहीं, लॉन्च पैड की है। यह साल 2025 भारत के युवाओं के लिए कई सौगातें लेकर आया है। वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार पटेल की जयंती, हॉकी के 100 वर्ष और भारत की बेटियों द्वारा वर्ल्ड कप जीत, यह सब हमारे देश के गौरव के प्रतीक हैं। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से खेलो इंडिया के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा आई है। अब राजस्थान इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहा है। राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। इनमें देशभर के करीब 200 यूनिवर्सिटी के 7,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। 24 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। जिनमें इस बार कैनोइंग, कायाकिंग, साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल को भी शामिल किया गया है। दरअसल, खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में किया जाएगा। जिसमें देशभर के 7,000 से ज्यादा प्रतिभागी (खिलाड़ी और स्टाफ) हिस्सा लेंगे। खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि नए लोगो में राजस्थान की आत्मा को दर्शाने वाले तत्व जोड़े गए हैं। जिसमें हवा महल जो शाही सौंदर्य और स्थापत्य कला का प्रतीक है। रणथंभौर किला जो साहस और अडिग शक्ति का प्रतीक है। रेतीले टीले जो मरुस्थलीय सुंदरता और विशालता के प्रतीक है। वहीं जयपुर की पहचान गुलाबी रंग को आधार बनाकर इस डिज़ाइन को जीवंत बनाया गया है। इसके साथ ही गेम्स के मैस्कॉट्स खम्मा और घणी राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन खम्मा घणी से प्रेरित हैं। ये राजस्थान की गर्मजोशी और आतिथ्य भावना का प्रतीक हैं, जो देशभर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि KIUG राजस्थान 2025 के लिए तैयार किया गया विशेष एंथम प्रसिद्ध गायक स्वरूप ख़ान ने गाया है।इसका संदेश चलो आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान, खेल भावना, विविधता और राष्ट्रीय गर्व का उत्सव मनाता है। खेलों की मशाल का डिज़ाइन भी राजस्थान के किलों और मरुस्थलीय सौंदर्य से प्रेरित है। जो युवाओं की अनन्त ऊर्जा और उत्कृष्टता का प्रतीक है। जर्सी खेलों की थीम के रंगों में बनाई गई हैं, जो एकता, जोश और गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:16 pm

शिवपुरी गोलीकांड के एसआई को किया बर्खास्त:10 हजार के इनामी भानू प्रताप सिंह पर विभागीय कार्रवाई; फरारी के दौरान ड्यूटी से रहा गायब

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को एक बार फिर पुलिस विभाग में सख्त कार्रवाई करते हुए एएसआई भानू प्रताप सिंह तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। तोमर डीसीपी मुख्यालय कार्यालय में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के थाना सुभाषपुरा क्षेत्र में 24 जुलाई को हुए गोलीकांड में एएसआई भानू प्रताप सिंह का नाम सामने आया था। घटना के बाद वह फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। फरारी के दौरान वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचा। शिवपुरी पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद डीसीपी प्रकाश सिंह परिहार ने भानू प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। नोटिस तामील कराने के बाद जांच में उसे अनुशासनहीनता, साजिशकर्ता होने और कदाचरण का दोषी पाया गया। इसके आधार पर बुधवार को उसे पुलिस सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:14 pm

लखनऊ में अमीनाबाद थाना प्रभारी ने दुकानदारों को जड़े थप्पड़:सड़क पर लगी दुकानों को अंदर करवाने पहुंचे थे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद दुकानदारों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है प्रभारी इंस्पेक्टर रास्ता खुलवाने के लिए निकले थे। इस दौरान जो सामने आता गया उसको मारते गए। अमीनाबाद मार्केट में बुधवार को शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी अमीनाबाद बाहर लगी दुकानों को अंदर करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मारपीट की। जो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। जबकि दुकानदार रोड से अपना सामान अंदर कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी करने के लिए अमीनाबाद प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन कट कर दिया।वहीं मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है सोशल मीडिया से वीडियो की जानकारी हुई है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:12 pm

इंदौर के खजराना गणेश में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत:सिर में चोट लगने के चलते परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे; मर्डर की जताई आशंका

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बुजुर्ग को घायल अवस्था में परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई है। हालांकि, पुलिस हादसे और मारपीट दोनों एंगल से जांच कर रही है। बुजुर्ग के सिर में चोट के निशानटीआई मनोज सेंधव के मुताबिक 65 वर्षीय परमेश्वर पुत्र देवराम निवासी तपश्वेरी बाग को लेकर रात करीब 9.30 बजे उसके परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। परमेश्वर के सिर में चोट के निशान थे। परिवार के लाेगों ने बताया कि एक घर से आगे की गली में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास वह घायल मिले थे। उस वक्त वे होश में नहीं थे। परमेश्वर मजदूरी से जुड़ा काम करते थे। जहां वे घायल मिले थे, वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगे हैं। जांच की जा रही है कि वे खुद गिरे या किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:11 pm

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ , तीन बदमाशों को लगी गोली:सात आरोपी गिरफ्तार; आठ क्विंटल तार और 2 वाहन बरामद

फिरोजाबाद में बुधवार देर शाम पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले सात चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस और करीब आठ क्विंटल बिजली के तार बरामद हुए हैं। यहां देखिए तीन तस्वीरें... बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें थीं गठित आरोपी को पकड़ने के लिए सीओ टूण्डला के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गई थीं। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रैमजे मोड़, थाना नारखी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन में बिजली के तार लेकर किसी वारदात की फिराक में हैं। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान आरिफ उर्फ भूकम्प, प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास और हकीकत नामक तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र गफ्फार, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास पुत्र सब्बीर, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; हकीकत पुत्र बाबू, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; शमशाद पुत्र छोटे, निवासी तार वाली गली, सीलमपुर, दिल्ली; इब्राहिम पुत्र सहीद, निवासी ग्राम कलहेना, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद; नईम पुत्र सागिर, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सीलमपुर, दिल्ली; और समीर पुत्र यासीन, निवासी शास्त्री पार्क, कादरी मस्जिद, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से कीमती सामान और हथियार बरामद पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस, लगभग आठ क्विंटल बिजली के तार (करीब आठ लाख रुपए), एक मैक्स पिकअप वाहन, एक वैगनआर कार, एक तार काटने वाला कटर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घटना 30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात नारखी थाना क्षेत्र की है। जहां पर चोरों ने 132 केवी बिजली उपकेंद्र नारखी से जुड़े जल जीवन मिशन प्लांट रामगढ़ और उमरगढ़ के कई पोलों से तार चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:10 pm

अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार:मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में थे सक्रिय, सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, सोने के जेवरात बरामद

जोधपुर की सूरसागर पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने के कीमती जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों मे पहले से भी केस दर्ज हैं। कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद जफर ने 19 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दी थी कि वह शाम को जब घर लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला और अंदर की अलमारियां टूटी हुई थीं। अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस पर थाना सूरसागर में प्रकरण संख्या 247/2025 धारा 331(3), 305 बीएनएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। थानाधिकारी सूरसागर हरीशचन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी व गोपनीय सूत्रों के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को दबोचाविशेष टीम ने गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में सक्रिय एक नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के माल में से एक सोने का नेकलेस, एक जोड़ी सोने की झूमरिया, दो जोड़ी सोने के टोप्स, एक सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने की बालियां बरामद की हैं। इनको किया गिरफ्तार 1. राजपाल सिंह (25) पुत्र जोतसिंह निवासी उमरेटी जिला बरवानी,मध्यप्रदेश, हाल निवासी सोरापाडा नंदुरबार, महाराष्ट्र।2. शेर सिंह (23) पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी उमरेटी जिला बरवानी, मध्यप्रदेश 3. मोहन सिंह (20) पुत्र नुरबीनसिंह, निवासी उमरेटी जिला बरवानी, मध्यप्रदेश वारदातों में भी खुलासे की संभावनाप्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी राजपाल सिंह के विरुद्ध मध्यप्रदेश में चोरी और नकबजनी के कई पुराने प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य राज्यों में हुई वारदातों की जानकारी जुटा रही है। थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में सक्रिय था और पेशेवर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। अनुसंधान जारी है और अन्य वारदातों में भी खुलासे की संभावना है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:08 pm

मारवाड़ी युवा मंच उड़ान ने किया नेक काम:कन्या विवाह में की सहायता, चेहरे पर लाई मुस्कान

गोरखपुर में सेवा भाव में निरंतर कार्यरत मारवाड़ी युवा मंच उड़ान संस्था के सदस्यों ने एक बार फिर किसी मासूम के चेहरे पर मुस्कान लाई है। जरूरतमंद लड़की को उसकी शादी के लिए जरूरत की सभी सामान देकर उसके शादी को स्पेशल बनाया। इतना ही नहीं उसके लिए एक सुंदर सा कार्यक्रम भी आयोजित किया। उसके हाथों में मेहंदी लगाई। गाने गा और बजाकर डांस किया। जिससे उसका चेहरा खिल उठा। खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी। किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी बहुत ही खास होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था के सदस्यों ने एक लड़की के इस दिन को और खास बना दिया। शादी से पहले उसे बुलाकर पूरे सम्मान के साथ के साथ उसे साड़ी ,मेकअप का सामान, चादर , डिनर सेट , गहना लहंगा और अन्य जरुरी सामान दिया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रीती अग्रवाल सचिव प्राची जैन के साथ-साथ सदस्य रुचि आशीष अग्रवाल , प्रभा पारलीवाल, विभा जिंदल ,अंजलि केडिया , रचना गोयल पूर्णिमा ,महक गोयनका, डॉ अभिलाषा अग्रवाल, कामना अग्रवाल ,रश्मि पोद्दार रिया अग्रवाल और अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:07 pm

संभल में दिल्ली विस्फोट मृतकों को श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च:दोषियों को फांसी देने की मांग, कहा- ऐसी घटनाओं से भारत टूटेगा नहीं

संभल में दिल्ली विस्फोट के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की। लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से भारत टूटेगा नहीं, बल्कि एकजुट होकर जवाब देगा। यह कैंडल मार्च बुधवार रात 8 बजे संभल कोतवाली कस्बा क्षेत्र के बरेली सराय स्थित इंडियन स्कॉलर एकेडमी से शुरू हुआ। इसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर संजय देवल, वीकेश शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, राजकुमार शर्मा, त्रिलोकी ठाकुर, भरत मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, प्रेम शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, राहुल वर्मा, संजय गुप्ता, हरनाम ठाकुर और राहुल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने कहा कि यह कैंडल मार्च रोष व्यक्त करने के लिए निकाला गया है। उन्होंने सरकार से इस अपराध के पीछे के सभी लोगों और उनके आकाओं को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा देने की मांग की। सभासद गगन वार्ष्णेय ने बताया कि दिल्ली की घटना में जान-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य दोषियों को सख्त सजा दिलाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाना है। डॉ. प्रदीप त्यागी ने दिल्ली की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले सफल नहीं होंगे और देश एकजुट है। डॉ. त्यागी ने सरकार से घटना के पीछे के सभी दोषियों को बिना किसी रियायत के दंडित करने का अनुरोध किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:05 pm

अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास:बुलंदशहर कोर्ट ने सुनाया फैसला, जुर्माना भी लगाया

बुलंदशहर की फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी-03) ने अपहरण के एक मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह फैसला बुलंदशहर पुलिस और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बाद आया है। यह मामला वर्ष 2014 का है। अभियुक्त दीपक त्यागी (निवासी खड़खड़ी, हापुड़), गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र, श्रीमती रिंकू (दोनों निवासी पवला, पिलखुवा) और मनोज कुमार शर्मा (निवासी बजरंगपुरी कला, पिलखुवा) ने औरंगाबाद थाना क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद, आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रखा और फिरौती की मांग की थी। इस संबंध में 3 अक्टूबर 2014 को थाना औरंगाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच की और 25 दिसंबर 2014 को चारों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई एडीजे/एफटीसी-03 न्यायाधीश शिवानंद की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष ने अदालत में 8 गवाहों के बयान दर्ज कराए, जिन्होंने अभियुक्तों की भूमिका को स्पष्ट किया। सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने दीपक, गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र, रिंकू और मनोज को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:03 pm

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 6.90 लाख की धोखाधड़ी:मेरठ में महिला ने 2 लोगों पर कराई FIR, 5 किस्तों में पैसे दिए

नौचंदी थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 6.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की, जिन्होंने जांच कराने के बाद मुकदमे के आदेश कर दिए। पीड़िता की तरफ से दो युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजेंद्र नगर में प्राची त्यागी रहती हैं। वह एक सोशल वर्कर हैं। प्राची ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी पार्टी के कार्यक्रम में प्रदीप ढढरा और निखिल चौधरी नाम के दो युवकों से मुलाकात हुई। इसके बाद उनकी बातचीत होने लगी। 1 मई, 2025 को दोनों ने उन्हें बताया कि रेलवे में उनकी अच्छी जान पहचान है। अगर किसी को सरकारी नौकरी चाहिये तो वह लगवा सकते हैं। रिश्तेदार की नौकरी के लिए किया संपर्क प्राची ने इस ऑफर की जानकारी अपने परिवार को दी। दिल्ली रोड पर रहने वाले एक रिश्तेदार ने नौकरी की इच्छा जताई। प्राची ने बात आगे बढ़ाई तो पता चला की नौकरी के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बाद उन्होंने रुपए की व्यवस्था करनी शुरू कर दी। तय हुआ कि चार से पांच किश्तों में इस सारे रुपए का भुगतान किया जाएगा। 1.90 लाख का हुआ ऑनलाइन भुगतान- 16 मई को क्रमशः 2000 और 73000 यूपीआई से ट्रांसफर हुए।- 17 मई को क्रमशः 25000 रुपए और 5000 रुपए ट्रांसफर किए।- 29 मई को क्रमशः 2000 रुपए और 83000 रुपए ट्रांसफर किए गए। मंदिर में बुलाकर दिए 5 लाख रूपए प्राची त्यागी ने पुलिस को बताया कि प्रदीप और निखिल लगातार रुपए की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि 50% रुपए पहले देने होंगे। इसके बावजूद उन्होंने 9 जुलाई को प्रदीप और निखिल को अपने क्षेत्र के जादूगर वाला बाग परशुराम मंदिर में बुलाया। वहां केवल निखिल पहुंचा। इसके बाद उन्होंने पांच लाख रूपए निखिल को दे दिए। मंत्री का करीबी बताकर दे रहे धमकी प्राची ने नौचंदी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि वह करीब 3 महीने से प्रदीप और निखिल से संपर्क कर अपॉइंटमेंट लेटर की बात कर रही थी लेकिन दोनों उसे टरकाते आ रहे थे। एक दिन उसने दोनों से अपने रुपए वापस देने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए। आरोप है कि अपने आप को एक मंत्री का करीबी बात कर दोनों में उन्हें धमकी दे दी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:00 pm

पीरियड्स में महिलाओं की गरिमा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका:केंद्र से गाइडलाइंस बनाने की मांग; हरियाणा की यूनिवर्सिटी में महिला स्टाफ से सबूत मांगे थे

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड प्रज्ञा बघेल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा है कि देश के कई हिस्सों में महिलाओं के पीरियड्स के समय उनकी गरिमा, शारीरिक स्वायत्तता और प्राइवेसी का उल्लंघन हो रहा है। याचिका में हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगने वाली समेत यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात की घटना का जिक्र किया गया है। SCBA ने सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि हरियाणा की घटना की जांच कराई जाए। साथ ही सरकार पूरे देश के लिए गाइडलाइन बनाई जाएं। इनमें यह तय किया जाए कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए, कामकाजी महिलाओं को क्या सुविधाएं मिलें, शिकायतें कहां करें और इन मामलों की निगरानी कौन करे। ताकि महिलाओं को पीरियड्स में भी इज्जत और सुरक्षा मिल सके। दरअसल हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगा गया था। इतना ही नहीं, उनके कपड़े उतरवाकर सैनिटरी पैड की फोटो भी खिंचवाकर देखी गई। हंगामा होने के बाद आरोपी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज, ऑफिसों में महिलाओं से बुरा व्यवहार याचिका में कहा गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में कई बार छात्राओं-महिलाओं के साथ उनके पीरियड्स के समय बुरा व्यवहार किया जाता है। इससे उनके सम्मान और निजता के हक, जो संविधान ने दिया है, उसका हनन होता है। ऐसे मामले संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करते हैं, जो हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन और प्राइवेसी का अधिकार देता है। इसमें यह भी बताया गया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल नहीं दिया जाता। यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र की घटनाओं का जिक्र याचिका में 2017 का एक मामला दिया गया है, जो उत्तर प्रदेश का है। वहां करीब 70 लड़कियों को उनके पीरियड्स की जांच के बहाने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा गुजरात (2020) और महाराष्ट्र (2025) की घटनाओं का भी जिक्र है। इन मामलों में छात्राओं को अपमानजनक तरीके से अपने कपड़े उतारने को कहा गया और पीरियड्स के सबूत दिखाकर उनकी जांच की गई। ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... MDU ने विवाद का ठीकरा 3 छात्र नेताओं पर फोड़ा, कहा- निजी स्वार्थ के लिए महिला कर्मियों को भड़काया महिला कर्मियों के पीरियड्स की पुष्टि के लिए कपड़े उतरवा फोटो खींचने के विवाद में रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने राज्य महिला आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। यूनिवर्सिटी के सामान्य प्रशासन के प्रोफेसर इंचार्ज एवं संपदा निदेशक भगत सिंह की ओर से 3 पेज का जवाब सबमिट किया गया है। इसमें पूरा ठीकरा 3 छात्र नेताओं पर फोड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:59 pm

MVDA के OSD का हुआ ट्रांसफर:प्रसून द्विवेदी बने पीलीभीत के अपर जिलाधिकारी,15 दिन पहले हुआ था सचिव का ट्रांसफर

बुधवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 PCS अधिकारियों के तबादले किए। जारी की गई लिस्ट के अनुसार मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के OSD प्रसून द्विवेदी को पीलीभीत का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया। जबकि पीलीभीत की ADM वित्त एवं राजस्व रितु पुनिया को वेटिंग में रखा है। नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर होकर आए थे मथुरा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के OSD प्रसून द्विवेदी यहां से पहले नोएडा प्राधिकरण में भूलेक्ष व ग्रुप हाउसिंग विभाग में तैनात थे। प्रसून द्विवेदी का मथुरा प्राधिकरण से ट्रांसफर होने के बाद उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। प्रसून द्विवेदी के ट्रांसफर की बजह उनका सख्त रवैया माना जा रहा है। प्रसून द्विवेदी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:59 pm

मंदसौर पुलिस ने दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार:गोलीकांड, हत्या के प्रयास के मामलों में थे फरार

मंदसौर जिले में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी गोलीकांड और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार थे और अदालत से जारी स्थायी वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे। रातभर चला कॉम्बिंग गश्त अभियान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर 11 से 12 नवंबर की रात जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। सभी थाना प्रभारियों को फरार और वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ निगरानी बदमाशों की जांच और न्यायालय से जारी समन तामील करने के निर्देश दिए गए थे। 13 वारंट तामील, दो फरार आरोपी पकड़े अभियान के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान 13 वारंट तामील किए गए और दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज पिता शरीफ मेवाती (36 वर्ष), निवासी एमआईटी चौराहा, मंदसौर, और ईकबाल उर्फ राजा पिता अनवर खान (22 वर्ष), निवासी मर्दादीन मोहल्ला, मंदसौर के रूप में हुई है। आगे भी जारी रहेगा अभियानटीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, आरोपी ईकबाल के खिलाफ वर्ष 2022 में गोलीकांड का मामला दर्ज था, जबकि आरोपी फिरोज पर वर्ष 2024 में पिस्टल से फायर करने का अपराध दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते उनके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किए गए थे। एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस फरार वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नियमित रूप से कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:55 pm

लखनऊ की 10 नामी मिठाई की दुकानाें पर छापेमारी:FSDA ने 20 लाख की सड़ी मिठाइयां पकड़ी, छप्पन भोग-मधुरिमा को नोटिस

लखनऊ में 10 नामी मिठाई की दुकानों पर बुधवार को FSDA ने छापा मारा। इस दौरान 20 लाख की सड़ी मिठाइयां पकड़ी गईं, जिनको मौके पर नष्ट कराया गया। 10 विशेष प्रवर्तन दलों ने छप्पन भोग, श्याम स्वाद, नीलकंठ, राधेलाल क्लासिक, मधुरिमा, सीयाराम, महालक्ष्मी और कंचन स्वीट्स पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 36.64 क्विंटल मिलावटी सामग्री सीज की गई, जिसकी कीमत ₹14.40 लाख रुपए है, जबकि करीब 595 किलो सड़ी और मानव उपभोग के अयोग्य मिठाई नष्ट की गई। इसकी अनुमानित कीमत ₹6.17 लाख रुपए है। खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:54 pm

बड़वानी में भैरव अष्टमी पर ढोल-ताशों की गूंज पर आरती:2 क्विंटल आटे की पूड़ी, 1 क्विंटल चने की सब्जी और 81 किलो जलेबी प्रसादी में बांटी

बड़वानी में भैरव अष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन हुए। मंगलवार को मंदिरों में आरती और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर के कचहरी रोड स्थित श्री छोटे भैरव बाबा मंदिर में मंगलवार रात बैंड-बाजों की धुन पर आरती की गई। इस अवसर पर कचहरी रोड क्षेत्र के प्रवासी, दुकानदार और स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद सचिन शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। दो क्विंटल आटे की पूड़ी बांटी गईं आरती के बाद भैरव बाबा को दो क्विंटल आटे की पूड़ी, एक क्विंटल चने की सब्जी और 81 किलो की शुद्ध देसी घी की जलेबी का भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरित की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण “जय भैरव बाबा की” जयघोष से गुंजायमान रहा। पत्रकार उदित पंड्या ने प्रसादी वितरण में सहयोग किया। इसी क्रम में मां वैष्णो देवी मंदिर में भी भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुआ। यहां श्री भैरव बाबा को जलेबी और भजिये का भोग अर्पित किया गया। ढोल-ताशों की गूंज के बीच महाआरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वहीं, सेगांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भैरव अष्टमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट में दाल, चावल, सब्जी, थूली की खिचड़ी और जलेबी की प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे बड़वानी जिले में दिनभर भक्तिमय और उत्सव का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा के चरणों में मत्था टेककर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:53 pm

MBBS स्टूडेंट की मौत-जांच खुदकुशी की तरफ डायवर्ट:सीन रीक्रिएशन करेगी पुलिस; सवाल- साढ़े पांच फीट का यशराज दीवार से कैसे कूदा

ग्वालियर में मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके की मौत की जांच अब खुदकुशी की तरफ डायवर्ट हो गई है। पहले इसे हादसे माना जा रहा था। बुधवार शाम को एएसपी विदिता डागर फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव के साथ रविशंकर बॉयज हॉस्टल पहुंचीं। यहां फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बारीकी से जांच की है। कई क्लू ऐसे मिले हैं। हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत पर तीन फीट ऊंची दीवार है। जबकि यशराज की हाइट साढ़े पांच फीट है। दीवार पर डेढ़ फीट पर एक लोहे का पानी का पाइप है। आशंका इसी पर पैर रखकर छात्र दीवार पर चढ़ा और कूद गया। इसी आशंका काे दूर करने के लिए जल्द पुलिस छात्र की ऊंचाई और वजन का पुतला बनाकर ऊपर से गिराकर सीन रीक्रिएशन करेगी। छात्र को किसी ने गिरते या कूदते नहीं देखाग्वालियर में सोमवार (10 नवंबर) की रात रविशंकर शुक्ल बॉयज हॉस्टल की बिल्डिंग से संदिग्ध हालात में गिरकर मेडिकल स्टूडेंट 21 वर्षीय यशराज उइके की मौत हो गई थी। छात्र को किसी ने गिरते या कूदते नहीं देखा है। यही कारण था कि कोई उसके फर्स्ट फ्लोर से गिरना बता रहा था तो कोई तीसरी मंजिल की छत से। छात्र का मोबाइल तीसरी मंजिल की छत पर मिला था। यह मामला हादसा है या खुदकुशी यह भी उलझन बराबर बनी हुई थी। पहले दिन पुलिस की जांच में कमी सामने आई थी कि फोरेंसिक एक्सपर्ट को स्पॉट पर नहीं बुलाया गया था। बुधवार को एएसपी विदिता डागर, फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव के साथ स्पॉट पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। जिसके बाद पुलिस की जांच की दिशा इस ओर बढ़ रही है कि छात्र हादसे का शिकार नहीं हुआ है बल्कि उसने छत से कूदकर सुसाइड किया है। सुसाइड किया तो वजह क्या, रैगिंग या कुछ औरपुलिस ने मेडिकल स्टूडेंट की मौत की जांच को हादसे से सुसाइड पर तो शिफ्ट कर दिया है, लेकिन अब पुलिस के सामने यह भी सवाल है कि खुदकुशी की है तो इसके पीछे वजह क्या है। एएसपी विदिता डागर की माने तो पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। वह जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई लव अफेयर तो नहीं था। छात्र के साथ कोई रैगिंग तो नहीं हो रही थी। साथ ही पारिवारिक क्लेश पर भी पुलिस की जांच का एंगल है। छात्र का मोबाइल खोलेगा कई राजइस मामले में अब जब पुलिस की जांच सुसाइड की ओर बढ़ रही है तो छात्र का मोबाइल बहुत अहम हो जाता है। छात्र के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पुलिस को मिल गई है। अभी पुलिस सीडीआर का बारीकी से अध्ययन कर रही है। पुलिस मोबाइल को खोलने का प्रयास भी कर रही है, जिससे पता चल सके कि आखिरकार मेडिकल स्टूडेंट की मौत का राज क्या है। पुलिस का कहनाइस मामले में एएसपी विदिता डागर का कहना है कि बुधवार को हमने फोरेंसिक टीम के साथ हॉस्टल पहुंचकर घटना स्थल की जांच की है। अभी तक की जांच में मामला हादसा कम खुदकुशी ज्यादा लग रहा है। इसी आशंका की पुष्टि के लिए जल्द सीन रीक्रिएशन किया जाएगा। इसी साल क्लियर किया था नीटबैतूल के रानीपुर स्थित घोड़ाडोंगरी निवासी यशराज उइके (21) ने इसी साल नीट का एग्जाम क्लियर किया था। उसे ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला था। दीपावली के बाद वह अभी 27 अक्टूबर को ग्वालियर आया था। वह MBBS फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर उसे रहने के लिए रूम नहीं मिला था जिस पर वह प्रवीण सहरिया निवासी गुना के रूम में अघोषित रूप से रह रहा था। सोमवार रात करीब पौने दस बजे प्रवीण अपने रूम में था और यशराज तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचा और वहां से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया था। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बैतूल से उसके परिजन ग्वालियर आए और शव ले गए। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बच्चे के साथ गलत हुआ है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:52 pm

सिरपोई स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही:बच्चों को सिर्फ मंगलवार को मिलता था भोजन, बाकी दिन लाते थे टिफिन

राजगढ़ में सिरपोई स्कूल की मध्याह्न भोजन योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बच्चों को सप्ताह में केवल मंगलवार को ही भोजन दिया जाता था, जबकि अन्य दिनों में वे घर से टिफिन लाते थे। इस अनियमितता का खुलासा बुधवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ। निरीक्षण के समय सीईओ ने छात्रों को स्कूल परिसर में अपने टिफिन से खाना खाते हुए पाया। पूछताछ करने पर शिक्षकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराने वाला समूह केवल मंगलवार को ही खाना देता है। इस जानकारी के बाद सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जिम्मेदार व्यक्तियों को निलंबित कर दिया और छह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। निलंबित किए गए लोगों में जनशिक्षक भूपेन्द्र वर्मा और रामबाबू दांगी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधान अध्यापक कंवरलाल दांगी, गजेन्द्र शर्मा, बीआरसी रामप्रसाद वर्मा, पीएम पोषण शक्ति निर्माण प्रभारी, बाबा रामदेव स्व-सहायता समूह और एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत राजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि शासन की यह योजना बच्चों के पोषण और उनकी स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की सख्त निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:50 pm

फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट से ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार:इंस्टाग्राम रील से सीखा था तरीका, देवास पुलिस ने किया खुलासा

देवास पुलिस ने एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो दुकानदारों से फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी कर रहे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक रील देखकर यह तरीका सीखा था। पुलिस ने उनके पास से ₹1,05,200 का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पहला मामला: ज्वेलर्स की दुकान पर की ठगी 5 नवंबर 2025 को यह मामला सामने आया, जब दिलीप सोनी नाम के ज्वेलर्स ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर की शाम एक युवक और महिला उनकी दुकान पर आए और ₹6,700 की चांदी की पायल और दो अंगूठियां खरीदीं। दोनों ने QR कोड से भुगतान करने का दावा किया और एक नकली स्क्रीनशॉट दिखाया। जब दिलीप ने मोबाइल में भुगतान की जांच की, तो कोई पैसा नहीं आया था, लेकिन तब तक आरोपी दुकान से निकल चुके थे। दूसरा मामला: इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी LED TV उसी दिन दोनों आरोपियों ने नावेल्टी चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ₹18,500 की LED TV खरीदी। वहां भी उन्होंने नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर भुगतान का झांसा दिया और सामान लेकर भाग गए। सीसीटीवी से पहचान कर पुलिस ने पकड़ा फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे दोनों आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने यह तरीका इंस्टाग्राम की रील देखकर सीखा था। पुलिस ने आरोपी दीपक (27) निवासी ग्राम गदईशा पिपलिया और एक महिला को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6,700 की ज्वेलरी, 18,500 रुपए की LED TV और 80 हजार की मोटरसाइकिल सहित कुल 1,लाख 5 हजार 200 का सामान बरामद किया गया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:50 pm

लक्ष्मीकांत बाजपेई बोले- हार से निकलता है जीत का रास्ता:मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडिसम में चल रही प्रतियोगिता में विजेताओं को बांटे पुरस्कार

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 7वीं कैलाश प्रकाश मेमोरियल बास्केटबाल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। फाइनल में सेंट जोंस की टीम ने दर्शन एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौश्रान विजेता खिलाड़ियों को राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पुरस्कार देर उनका उत्साह वर्धन किया। 75- 16 से जीता मुकाबला इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया । फाइनल मुकाबला शाम 4 बजे के आसपास दर्शन एकेडमी और सेंट जोंस के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट जोंस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक के बाद एक प्वॉइंट लगाकर शुरूआत से ही बढ़त बनाई। पहले और दूसरे क्वार्टर में ही टीम ने बढ़त बनाकर रखी। मैच के आखिर तक सेंट जोंस की टीम 75-16 के स्कोर से आगे रही। हार से निराश न हों खिलाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ी को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि खेल में जीत का रास्ता हार से ही होकर निकलता है । उन्होंने कहा कि जो विजेता है उसे भी अपनी जीत पर घमंड नहीं करना चाहिए बल्कि और मेहनत करनी चाहिए। विवि में कैलाश प्रकाश के नाम पर बने शोघ पीठ डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कैलाश प्रकाश की जी 35 वी पुण्यतिथि के अवसर पर विवि की कुलपति को उनके नाम पर एक शोध पीठ बनाने का आग्रह भी किया है । न्होंने कहा है कि विवि, स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज जैसी उपयोगी संस्थान हमारे शहर में आज हैं यह सभी कैलाश प्रकाश जी की ही देन है। इसके साथ साथ उन्होंने स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितकंद्र यादव से भी क्या कुछ बेहतर सुविधा खिलाड़ियों को दी जा सकती हैं इसपर चर्चा भी की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:47 pm

अवैध रेत खनन में उपयोग होने वाली पनडुब्बी नष्ट कराई:बैरछ गांव में खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का छापा

दतिया में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग ने बुधवार शाम एक कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम बैरछ में खनिज उड़नदस्ता दल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रेत खनन में प्रयुक्त एक पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। खनिज विभाग की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो खनन में लगी पनडुब्बी सक्रिय हालत में मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मशीन को नष्ट कर दिया और संबंधित लोगों के खिलाफ खनिज एवं पर्यावरण अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध रेत खनन, भंडारण और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खनिज उड़नदस्ता दल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:46 pm

पिछोर में खेल मैदान, स्कूल भूमि अतिक्रमण हटाया:अतिक्रमणकारियों ने टपरा डालकर की तार फेंसिंग, टपरे डाले; जेसीबी से हटाया

शिवपुरी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को पिछोर एसडीएम ममता शाक्य के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और पंचायत अमले की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान खेल मैदान और स्कूल के सामने की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पहली कार्रवाई ग्राम पंचायत पटसैरा के दुर्गापुर पिपरौनिया खेड़ा में हुई। यहाँ मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान की लगभग पाँच बीघा भूमि पर धर्मवीर पुत्र मन्नूलाल पाल ने अस्थाई टपरा डालकर तार फेंसिंग कर रखी थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम शाक्य स्वयं मौके पर पहुंचीं और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण व फेंसिंग हटवाया। उन्होंने पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी और रोजगार सहायक बृजेश झा को निर्देश दिए कि यदि दो दिन में मलबा नहीं हटाया जाता है, तो पंचायत स्तर से सफाई कराकर खर्च की वसूली की जाए। दूसरी कार्रवाई ग्राम पंचायत बडैरा में की गई। यहाँ हाई स्कूल भवन के सामने स्थित शासकीय भूमि पर राजू पुत्र रामप्रसाद परिहार द्वारा कब्जा करने और निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी। प्रशासन ने मौके पर अतिक्रमण हटवाते हुए आरोपी को चेतावनी दी कि पुनः कब्जे का प्रयास करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ममता शाक्य ने कहा कि खेल मैदान, स्कूल और सार्वजनिक उपयोग की किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायतों को नियमित रूप से निगरानी रखने और शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:45 pm

संभल में महिला बीडीसी से छेड़छाड़, बेटे को पीटा:ई-रिक्शा सवार युवकों की तलाश में पुलिस, सीसीटीवी खंगाल रही

संभल जिले के चंदौसी में महिला बीडीसी के साथ ई-रिक्शा सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। उनके बेटे ने विरोध किया, तो युवकों ने उसे पीटा। घटना बुधवार शाम को हुई। चंदौसी ब्लॉक बनियाखेड़ा के गांव देवरा खेड़ा निवासी बीडीसी अपने बेटे के साथ बुधवार शाम 6 बजे चंदौसी से पैदल घर जा रही थीं। शक्ति नगर मंडी रोड पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा में सवार चार-पांच युवकों ने महिला से छेड़खानी शुरू कर दी। बेटे ने जब इसका विरोध किया, तो ई-रिक्शा सवार युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में पवन के सिर में गंभीर चोटें आईं। महिला ने तत्काल अपने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना चंदौसी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने बीडीसी सदस्य की लिखित शिकायत के आधार पर उनके बेटे को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी भेजा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:41 pm

विक्रमोत्सव 2026: 15 फरवरी से होगा आयोजन:संभागायुक्त की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक, भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी

विक्रमोत्सव 2026 की पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को संभागायुक्त आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने आगामी विक्रमोत्सव के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव 2026 का शुभारंभ 15 फरवरी को होगा। इस दिन अनादिदेव शिव की कलाओं का शिवार्चन किया जाएगा, जो प्रदेश के सभी शिवरात्रि मेलों का शुभारंभ भी होगा। प्रातः 11 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार शंकर महादेवन, एहसान, लॉय, विशाल मिश्रा, सोनू निगम और प्रीतम अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त, कई लोकप्रिय कलाकारों द्वारा 'शिवोहम' की विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसी दिन विक्रमादित्य और अयोध्या, आर्ष भारत, 84 महादेव तथा जनजातीय देवलोक (रेप्लिका) पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विक्रम व्यापार मेले का भी शुभारंभ होगा, जिसमें फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, विभिन्न माध्यमों के पारंपरिक शिल्प, हथकरघा और टेक्सटाइल प्रदर्शनियां शामिल होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 22 फरवरी से 2 मार्च तक विक्रम नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी से 18 मार्च तक उज्जैन हाट बाजार में स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवधि में शिल्प कार्यशाला और मालवी कलम कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। वैचारिक समागम के तहत 28 फरवरी से 1 मार्च तक विक्रमादित्य के न्याय पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे। 7 मार्च को स्थानीय बोलियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित रचनाओं का समावेश होगा। उत्सव के दौरान 13 से 17 मार्च तक पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव होगा। 17 और 18 मार्च को 'महाकाल पृथ्वी का समय' विषय पर एक शोध संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 19 मार्च को सृष्टि आरंभ दिवस नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दिन प्रातःकाल रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर सूर्योपासना की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में भी विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विक्रमोत्सव का मुख्य समापन कार्यक्रम 19 मार्च को शाम 7 बजे शिप्रा नदी के तट पर आयोजित होगा। इस समारोह में सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण प्रदान किए जाएंगे तथा विक्रम पंचांग 2082-83 और आर्ष भारत के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा। सुप्रसिद्ध कलाकार मोहित चौहान, सुनिधि चौहान और शंकर महादेवन अपनी सांगीतिक प्रस्तुतियां देंगे। रामघाट पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

सड़क किनारे खड़े डॉक्टर वाहिद अचानक गिरे, मौत:घटना सीसीटीवी में कैद, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

हापुड़ में सोमवार को प्रसिद्ध डॉ. वाहिद का सड़क किनारे खड़े थे। अचानक 5 सेकेंड में लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। जिससे डॉ. वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गद्दापाड़ा मोहल्ले का है। सड़क किनारे खड़े-खड़े थम गई सांस जानकारी के अनुसार, डॉ. वाहिद के भाई यूसुफ का मेडिकल स्टोर उनके क्लिनिक के पास ही है। सोमवार शाम डॉ. वाहिद मेडिकल स्टोर के बाहर खड़े थे। तभी अचानक वह गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉ. वाहिद पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी की शिकायत नहीं थी। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण बताया है। हालांकि, सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

पलवल में 5 हजार का इनामी हत्या आरोपी अरेस्ट:घर बुलाकर व्यक्ति को फंदे से लटकाया, एसटीएफ ने एक साल बाद पकड़ा

पलवल में सदर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ ने एक साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि मार्च 2024 में हथीन उपमंडल के आलूका गांव निवासी सुखपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, पलवल के बांस मोहल्ला निवासी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती ने सुखपाल के छोटे भाई धर्मबीर को घर बुलाकर फंदे से लटका कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने धर्मबीर के शव को ऑटो में ले जाकर फिरोजपुर गांव के जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने रविंद्र और कांती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, ऑटो चालक चंद्रभान, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रतभानपुर गांव का निवासी है, फरार हो गया था। पुलिस ने घोषित किया था इनाम चंद्रभान को हत्या के मामले में शामिल बताया गया था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने फरार इनामी बदमाश चंद्रभान को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे हरियाणा के जींद जिले की नरवाना अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर थाना पुलिस आरोपी से हत्या के स्थान और शव को ऑटो से फेंकने वाली जगह की निशानदेही कराएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, चक्काजाम:पूर्व मंत्री अमरजीत ने कहा- सरकार किसान विरोधी, धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सरगुजा के सीतापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसानों की समस्या को लेकर सांकेतिक चक्काजाम किया और धरना देकर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। सरकार किसानों को समय पर बीज, खाद उपलब्ध नहीं करा सकी। अब किसान फसल न बेच सकें, इसलिए सरकार किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सीतापुर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के दौरान किसान परेशान रहे। किसानों को रासायनिक खाद नहीं मिल सके। अब सरकार रजिस्ट्रेशन, एग्री स्टैग, गिरदावरी में षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि शत प्रतिशत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल, प्रति क्विंटल 3200 रुपए की दर से एक मुश्त राशि देकर खरीदा जाए। पूर्व मंत्री ने मांग रखी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना को लागू किया जाए। अन्य मांगें भी रखीं अमरजीत भगत ने नेशनल हाईवे में सोनतराई से सूर तक 4 किलोमीटर सड़क का पुनर्निमाण करने, मैनपाट के पठारी क्षेत्र के किसानों को चक्रवातीय तूफान मोथा से व्यापारिक फसल, आलू, टाउ को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही जंगली हाथियों द्वारा मकान तोड़े जाने पर तत्काल मुआवजा एवं मकान दिलाए जाने की मांग रखी है। इसके साथ ही मैनपाट रोपाखार मकान तोड़ने के लिए जारी नोटिस को वापस लेने की मांग शामिल है। सड़कों के भी निर्माण की मांग कांग्रेस ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत भंवराडांड़ से मंगरैलगढ़, ग्राम परसा से ढेंकीडोली, रायकेरा से बगबुड़ा, बैगहवा से रंगुवापारा, मछली नदी से परपटिया, सिकरिया से समनिया तक स्वीकृत सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। प्रदर्शन में बीसीसी अध्यक्ष तिलक बेहरा, अटल यादव, गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, प्रेम दान कुजूर, रामप्रताप गोयल, राम कुमार गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, परमेश्वर गुप्ता, सुखदेव भगत सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:37 pm

गोरखपुर में ट्रेन से उतरते समय कांस्टेबल की मौत:ड्यूटी से घर लौटते समय पैर फिसलने से हादसा, सिद्धार्थनगर थाने में थे तैनात

गोरखपुर के मानीराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब 6:10 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब सिपाही ड्यूटी से घर लौट रहा था। ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें... सिद्धार्थनगर के थाने में तैनात थे कांस्टेबल आनंद चौहान मृतक कांस्टेबल की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिशुनपुर टोला बरगदही निवासी आनंद चौहान (32) पुत्र विंध्याचल के रूप में हुई है। वह पुलिस विभाग में कार्यरत थे और वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले के एक थाने में तैनात थे। आनंद गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन से घर आ रहे थे। मानीराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, जिसके कारण वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र, सीओ कैंपियरगंज और चिलुआताल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही को कुछ महीने पहले ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:36 pm

कांग्रेस ने SIR की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाई:कोरबा में पूर्व मंत्री ने की बैठक, बोले-मतदाता नामांकन सही रहे, BLO करे घर-घर सत्यापन

छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस ने एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। यह समिति प्रदेश भर में SIR कार्य की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी। पूर्व मंत्री और SIR कार्य के लिए कांग्रेस लोकसभा कोरबा के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में आयोजित BLA की बैठक को संबोधित किया। SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी तर्ज पर कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इन कंट्रोल रूम के माध्यम से सजगता से मॉनिटरिंग की जाएगी। कांग्रेस के BLA यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न काटा जाए। जयसिंह अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से SIR अवधि बढ़ाने की मांग की उन्होंने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि मतदाताओं का नाम सूची में आसानी से शामिल हो सके। साथ ही, BLO घर-घर जाकर पात्र और अपात्र मतदाताओं के नामों का सत्यापन करें। SIR का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति की बैठक में इसे बढ़ाकर तीन माह किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसकी मांग राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी। जिला निर्वाचन आयोग से कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरित कराने की भी मांग की गई। यह भी निर्देशित करने को कहा गया कि BLO अपने-अपने बूथों के सभी घरों में जाकर गणना प्रपत्र भरवाने में मदद करें। बैठक को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जायसवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद मनक राम साहू और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:34 pm

जरूरतमंद माताओं और बच्चों की सहायता:गोरखपुर रोटरी क्लब मिडटाउन के सदस्यों ने कहा- सेवा सिर्फ दान नहीं, स्नेह का विस्तार

गोरखपुर के रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से महिला जिला अस्पताल में जरूरतमंद माताओं और बच्चों को फल, दलिया और बिस्किट वितरित किया। इस कार्य में संस्था के सदस्यों ने सहयोग दिया। करीब 50 जरूरतमंदों को सेहत के प्रति ध्यान देने और पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह नेक कार्य किया गया। सहायता पाकर छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गया। रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन हर महीने जरूरतमंद माताओं और बच्चों को दलिया और बिस्किट का वितरण करता है। इस कार्य से सदस्यों का सेवा भाव झलकता है। संस्था की अध्यक्ष अल्पना जैन का कहना है कि वैसे तो हम सामाजिक कार्यों का आयोजन किया करते हैं। लेकिन हर महीने बच्चों और माताओं के लिए किया जाने वाला यह कार्य हमें याद दिलाता है कि सेवा सिर्फ दान नहीं, स्नेह का विस्तार है। कार्यक्रम में अल्पना जैन, शिखा जैन रो.राजकुमार बथवाल, रो. गौरव अग्रवाल, रो.अशोक बंका, रो.रीता अग्रवाल, रो.रेनू कंदोई , रो. संतोष बंका, स्वाति गोयल जी की उपस्थिति रही। संस्था के सदस्य रवि खेमका ने दलिया, रेनू कंदोई ने बिस्किट बांट कर सपना सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:32 pm

अयोध्या के निजी स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप:बच्चों का चंदन, कलावा और शिखा कटवाया, हिंदूवादी संगठनों का हंगामा

अयोध्या में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। भरतकुंड क्षेत्र के एक निजी मिशनरी स्कूल पर हिंदू बच्चों से शिखा कटवाने, चंदन और कलावा हटवाने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि स्कूल में बच्चों पर धार्मिक प्रतीक न रखने का दबाव बनाया जा रहा था। हाल ही में एक बच्चे को स्कूल फंक्शन में जबरन पादरी की वेशभूषा पहनाई गई। बाद में बच्चे से वह ड्रेस घर से धुलवाकर लाने को कहा गया। जब बच्चे ने ऐसा नहीं किया तो शिक्षक ने उसे डांटा और प्रताड़ित किया। इससे आहत होकर बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जानकारी मिलने पर परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। मामले में स्कूल प्रशासन ने माफी मांगी और दोबारा गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। फिलहाल विवाद शांत हो गया है, लेकिन लोगों में मिशनरी स्कूल की भूमिका को लेकर गुस्सा है। पूरा मामला जनपद अयोध्या के भरत कुंड क्षेत्र का है जहां के मिशनरी द्वारा चलाई जा रहे लिटिल फ्लावर स्कूल प्रशासन पर पढ़ने वाले हिंदू बच्चों पर धर्मान्तरण करने का दबाव डालने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन हिंदू बच्चों से चंदन, कलावा और शिखा हटवाने के लिए दबाव डालता है। आरोप है कि हाल ही में स्कूल के कहने पर एक छात्र ने अपनी शिखा कटवा ली। ताजा मामला स्कूल के एक फंक्शन के दौरान सामने आया। जब एक बच्चे को जबरन पादरी की ड्रेस पहनाई गई। इसके बाद बच्चे से कहा गया कि वह ड्रेस घर से धुलवाकर दोबारा स्कूल लेकर आए। जब बच्चे ने ऐसा नहीं किया तो शिक्षक ने उसे डांटा और प्रताड़ित किया। आहत होकर बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। गहमा-गहमी के बीच परिजनों और स्कूल प्रशासन के बीच बातचीत हुई। इस दौरान प्रशासन ने परिजनों से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे विवाद पर मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। कथा वाचक पवन देव महाराज, छात्र के पिता आनंद तिवारी, और बजरंग दल के जिला संयोजक सूर्यकांत पांडे ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे हिंदू आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:31 pm

भोपाल में डिप्टी सीएम के पीए से लूट:मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश; आईजी से भी हो चुकी है मोबाइल स्नैचिंग

भोपाल में मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के पीए का मोबाइल झपट लिया। फरियादी की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रही है। टीआई गौरव सिंह ने बताया कि फरियादी सुधीर कुमार दुबे पुत्र रमेश चंद्र दुबे, तुलसी नगर में रहते हैं। वे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के पीए हैं। सुधीर दुबे मंगलवार रात को मोबाइल पर बात करते हुए जेपी अस्पताल के आसपास वॉक कर रहे थे। इसी दौरान तारण मेडिकल स्टोर के पास रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचे। उन्होंने दुबे के हाथ से मोबाइल फोन छीना और भाग निकले। आईजी इंटेलिजेंस से भी हो चुकी है लूट24 सितंबर को चार इमली इलाके में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष (IPS) से मोबाइल लूट की घटना हुई थी। घटना के समय आईजी पत्नी के साथ वॉक पर निकले थे। पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। डिप्टी कलेक्टर के सूने मकान में चोरी हुई दो दिन पहले भोपाल के पॉश इलाके चार इमली में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर के सूने मकान में चोरी हुई। मकान नंबर ई-8/11 से चोर 11 लाख से ज्यादा के 10 तोले सोने के जेवरात, करीब 40 हजार रुपए की 250 ग्राम चांदी की पायल और कीमती घड़ियां सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस को सबूत नहीं मिले, CCTV भी नहींपुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक अलका सिंह चार इमली में स्थित अपने सरकारी आवास में रहती हैं। करीब 15 दिन पहले पति के उपचार के सिलसिले में केरल गई थीं। इस दौरान मकान में ताले लगे हुए थे और गार्ड भी नहीं थे। अलका सिंह वर्तमान में राजस्व आयुक्त कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के पद पदस्थ हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:31 pm

घायल को इलाज नहीं तो रद्द होगा अस्पताल का पंजीकरण:ड्रंकन ड्राइव पर चलेगा अभियान, मंडलायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में बुधवार को मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। कहा कि यदि कोई अस्पताल गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को उपचार देने से इनकार करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका पंजीकरण भी निरस्त किया जाएगा। निजी एंबुलेंस की जांच करते हुए अवैध एंबुलेंस को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 57 ब्लैक स्पॉट हुए चिन्हित बैठक में बताया गया कि कानपुर मण्डल में कुल 57 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। निर्देश दिए कि इन स्थानों पर साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट, थर्मोप्लास्टिक मार्किंग, रंबल स्ट्रिप और रिफ्लेक्टर बोर्ड जैसी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग समिति बनाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनएच किनारे के गांवों में दी जाएगी ट्रेनिंग रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़ ने एनएच किनारे बसे गांवों में कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत फर्स्ट एड ट्रेनिंग आयोजित करने और कुछ स्थानों पर बने यू-टर्न को वैज्ञानिक तरीके से पुनर्निर्मित करने का सुझाव दिया। मण्डलायुक्त ने इस प्रस्ताव से सहमति जताते हुए निर्देश दिए कि संबंधित विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम का रोडमैप तैयार करें और यातायात पुलिस के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाए। ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध चलेगा अभियान मण्डलायुक्त ने कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसी प्रवृत्तियों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए और इसकी रिपोर्ट मण्डल स्तर पर प्रेषित की जाए। जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच परिवहन विभाग ने छह जनपदों में कुल 72,814 चालान किए, जिनमें 56,321 हेलमेट और 16,493 सीट बेल्ट उल्लंघन से संबंधित थे। सबसे अधिक कार्रवाई कानपुर नगर में 39,733 चालानों के रूप में हुई। लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश हिट एंड रन मोटर दुर्घटना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को राहत राशि समयबद्ध मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परिवहन और पुलिस विभाग को सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। मण्डल में अब तक कुल 127 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें 27 का निस्तारण किया जा चुका है जबकि 100 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। घायल को अस्पताल पहुंचाया तो मिलेंगे 25 हजार बैठक में सरकार की गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) / राह-वीर योजना पर भी चर्चा हुई। मण्डलायुक्त ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस पूछताछ नहीं की जाएगी, न ही उसे गवाह बनने या बिल भुगतान के लिए बाध्य किया जाएगा। घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार मिलेगा और नेक आदमी को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में डीसीपी (ट्रैफिक) रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय, आरटीओ राकेन्द्र कुमार सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) राहुल श्रीवास्तव आदि रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:30 pm

बीकानेर पुलिस की दिनभर छापेमारी:नयाशहर और गंगाशहर में डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की रेड, ड्रोन से निगरानी, शाम को नशेड़ियों पर नकेल

बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बुधवार शाम अचानक छापेमारी की। इस दौरान एक होटल के केबिन से लड़के और लड़कियों को निकाला तो हुक्का बार से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सरे राह शराब पी रहे नशेड़ियों को सड़क पर ही अपनी बोतल और गिलास छोड़कर भागना पड़ा। इससे पहले दिन में नयाशहर पुलिस ने एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। व्यास कॉलोनी के एक कथित रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापेमारी की। इस रेस्टोरेंट में पुलिस पहुंची तो वहां से लड़के और लड़कियां भागते नजर आए। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। इसी कॉलोनी में पुलिस एक हुक्का बार पर छापेमारी की। एक बार के नीचे बने अंडरग्राउंड में हुक्का चल रहा था। पुलिस टीम ने रेड मारकर सामान को जब्त किया है। हालांकि पुलिस को यहां कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। पुलिस ने नशीली सामग्री की बिक्री की आशंका में कार्रवाई की थी, लेकिन नशा नहीं मिला। शराब छोड़कर भागे युवक यहां कैफे, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर बैठकर भी लोग शराब पीते हैं। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग सड़क पर ही शराब की बोतल और गिलास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ये बोतल भी जब्त की है। नयाशहर पुलिस ने भी मारे छापे इससे पहले नयाशहर पुलिस ने भी बीकानेर में कई जगह एक साथ छापेमारी की। पुलिस ने जम्भेश्वर नगर, प्रतापत बस्ती, भाटों के बास में छापा मारा। इस दौरान 120 जवानों ने ड्रोन का भी सहयोग लिया ताकि कोई भाग न सके। पुलिस ने तीन बाइक जब्त की। अवैध रूप से रखी गई एमडी भी बरामद की है। चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। सरोज बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य राजाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। सरोज बिश्नोई गजनेर रोड चूंगी चौकी के पास रहने वाली है जबकि राजाराम बिश्नोई जीवणनाथ बगीची के पास रहता है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:29 pm