बरवाला में बारिश से धान की फसल बिछी:कटाई और मुआवजे की चिंता बढ़ी, किसान बोले- दाना सड़ने की आशंका
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में रविवार देर रात हुई बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। तेज हवाओं और बारिश ने धान की फसल को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। खेतों में लहलहाती खड़ी फसल अब जमीन पर बिछ गई है। कई किसानों की मेहनत और उम्मीदें बारिश से चंद घंटों में मिट्टी में मिल गईं। पहले अगस्त माह में हो चुका काफी नुकसान किसानों अमित, संदीप, जयवीर सहित कई अन्य ने बताया कि पहले ही अगस्त माह में हुई भारी बारिश से उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। किसी तरह जो फसल बची थी और अब कटाई के लिए तैयार हो रही थी, वह भी अब बर्बाद हो गई। गांव मिर्जापुर, घिराय, धांसू आदि में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने धान की फसल को झुकाकर जमीन पर गिरा दिया। कटाई का खर्च कई गुना बढ़ेगा किसानों ने बताया कि धान की बालियां अब जमीन से सट गई हैं, जिससे फसल का दाना सड़ने और खराब होने की आशंका बढ़ गई है। साथ ही, खेतों में पानी भर जाने के कारण कटाई करना भी बेहद मुश्किल हो गया है। धान के गिर जाने से मशीनों द्वारा हार्वेस्टिंग करना संभव नहीं रहेगा और मजदूरों से कटाई कराने पर खर्च कई गुना बढ़ जाएगा। बारिश ने सारी उम्मीदें तोड़ दी किसानों ने कहा कि इस फसल को तैयार करने में उन्हें भारी लागत और मेहनत लगी थी। अब जब फसल पक कर तैयार थी, तभी यह बारिश उनके लिए कहर बनकर आई। किसानों के अनुसार, इस बार की बारिश ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं। अब उन्हें अपनी मेहनत का उचित मुआवजा मिल पाना भी मुश्किल लग रहा है। स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र का विशेष गिरदावरी सर्वे करवाकर नुकसान का सही आकलन किया जाए और प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए।
छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों और बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बालोद में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। बुधवारी बाजार और नयापारा में सैकड़ों युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार के इस कदम का विरोध जताया। चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की। जिसमें बिजली दरों में वृद्धि और योजना बंद होने से जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना की गई। प्रदेशस्तरीय विरोध प्रदर्शन जारी है- सुमित शर्मा नगर पालिका बालोद के पार्षद सुमित शर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में प्रदेशस्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालोद में यह प्रदर्शन किया गया। सुमित ने कहा कि बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकता पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, न कि बोझ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार परेशान हैं। जनता के ऊपर बढ़ रहा आर्थिक बोझ- साजन पटेल शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि बिजली बिल बढ़ने और योजना बंद होने से किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों और छोटे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के आने के बाद बिजली बिल की दरों में चार से दस गुना बढ़ोतरी हुई है, जबकि इससे पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली बिल हाफ था। जल्द होगा उग्र आंदोलन- सतीश यादव बालोद के पार्षद सतीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि साय सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए जनता को परेशान किया जा रहा है। मनमानी कर बढ़ाए गए बिजली रेट कम नहीं लिए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला प्रशासनिक महामंत्री आदित्य दुबे, उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, देवेंद्र साहू, दिनेश्वर साहू, शहर उपाध्यक्ष फैज अली, अजहर तिगाला, कान्हा, धीरज यादव, पार्षद चंद्रहास साहू उपस्थित रहे।
बालाघाट जिले के पड़ोसी भीमगढ़ बांध से 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पानी छोड़ा गया है। बांध के गेट क्रमांक 5 और 6 को एक-एक मीटर खोला गया, जिससे वैनगंगा नदी में 10,790 क्यूसेक (लगभग 305 क्यूमेक) पानी छोड़ा गया। यह पानी लगभग 12 घंटे बाद बालाघाट क्षेत्र की वैनगंगा नदी में पहुंचेगा, जिससे निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है। वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लालबर्रा, वारासिवनी और बालाघाट के नदी किनारे स्थित गांवों के ग्रामीणों को नुकसान होने की आशंका है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों से नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अपने मवेशियों को भी नदी से दूर रखने की अपील की गई है। बाढ़ या अतिवृष्टि की स्थिति में सहायता के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट के कंट्रोल रूम नंबर 07632-240102 पर संपर्क किया जा सकता है। जिले में मानसून अब विदाई ले रहा है, हालांकि पिछले दो दिनों से हल्की बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 6 अक्टूबर तक बालाघाट जिले में औसत 1280 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यह पिछले वर्ष की 1220 मिलीमीटर वर्षा से 60 मिलीमीटर (लगभग ढाई इंच) अधिक है। बीते 24 घंटे में जिले में 9 मिलीमीटर बारिश हुई। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, परसवाड़ा तहसील में सर्वाधिक 1733 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि खैरलांजी तहसील में सबसे कम 536 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अन्य तहसीलों में बालाघाट में 1495 मिमी, वारासिवनी में 1551 मिमी, बैहर में 1573 मिमी, लांजी में 905 मिमी, कटंगी में 1208 मिमी, किरनापुर में 1269 मिमी, लालबर्रा में 1417 मिमी, बिरसा में 1125 मिमी और तिरोड़ी तहसील में 1257 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
जोधपुर में रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुई बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी करने वाले किसानों की फसल बर्बाद हो गई। खेत में काट कर रखी किसानों की फसल पानी में बह गई। किसानों ने अब इस पर मुआवजा राशि देने की मांग की है। लूणी क्षेत्र की बात की जाए तो यहां के धुंधाडा, फिंच सहित कई गांवों में फसल खराब होने की वजह से किसानों को नुकसान पहुंचा हैं। इसे देखते हुए किसानों ने एसडीएम और तहसीलदार से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है। लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिंच में भी आज सुबह हुई जोरदार बारिश की वजह से फसल नष्ट हो गई। तूफानी मुस्तादार बारिश से किसानों के खेत में रखी हुए फसल खराब हो गई। इसके चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। बता दें कि पूर्व में भी काजरी की और से पांच दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें खेत में काटकर रखी गई फसल को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी गई थी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के 12 कैडेट्स आज तड़के अलवर में आयोजित होने वाले राजस्थान ट्रैकिंग-3 कैंप के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल लांस कॉर्पोरल गिरिराज और लांस कॉर्पोरल सुशीला के नेतृत्व में गया है। अलवर जिले में यह ट्रैकिंग शिविर 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। एनसीसी एएनओ शशि पुरोहित ने बताया कि इस कैंप में कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। वे अलवर क्षेत्र में ट्रैकिंग कर साहस, परिश्रम और अपनी क्षमताओं का विकास करेंगे, साथ ही नए अनुभव भी प्राप्त करेंगे। ट्रैकिंग पूरी होने पर सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
डीग में लग्जरी गाड़ी से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। गली में सड़क किनारे बैठी गाय को तस्करों ने स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। पूरी वारदात एक मिनट में अंजाम देकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। पहले घटना से जुड़ी ये तस्वीरें देखें ... अब पढ़े कैसे हुआ घटनाक्रम ... जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी रात करीब 2 बजे एमसीएल स्कूल के सामने गली में आकर रुकी। पहले दो लोग गाड़ी से उतरे। एक नकाबपोश तस्कर सड़क किनारे बैठे गोवंश के पास गया और उसे कुछ खिलाया। इसी दौरान तीसरा तस्कर रस्सी लेकर आया। इस बीच एक तस्कर सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। दो बदमाशों ने गाय के गले में रस्सी डालकर उसे खींचते हुए गाड़ी के पीछे चढ़ा दिया। गाय को अंदर डालने के बाद गेट बंद किया गया। पूरी वारदात को एक करीब एक मिनट में अंजाम देकर तस्कर फरार हो गए। कामां के डीएसपी धर्मराज मीणा ने बताया- सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में गोवंश ले जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोडरमा में पुलिस जवान मंसूर आलम की आत्महत्या के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है। इनमें जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, जयनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अरविंद हांसदा और सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी शामिल हैं। मृतक की पत्नी साहिना बीबी की शिकायत पर चंदवारा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। मंसूर आलम ने 1 सितंबर को पुलिस लाइन में सल्फास खाकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या से पहले मंसूर आलम ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने इन चारों पुलिस अधिकारियों पर गलत आरोपों के तहत उन्हें निलंबित करवाने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसपी अनुदीप सिंह से मिलकर मामले की गहन जांच की मांग की थी। मृतक की पत्नी ने भी चंदवारा थाने में आवेदन देकर इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई से मेन्स एसोसिएशन नाराज इधर, पुलिस द्वारा इस कार्रवाई पर पुलिस मेन्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए इसे पुलिस द्वारा खानापूर्ति बताया है। मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रहमान खान ने कहा कि जिस वक्त दिवंगत मंसूर आलम को पुलिस लाइन चंदवारा में एसपी अनुदीप सिंह व जिले के अन्य पदाधिकारियों सहित अन्य पुलिस के जवानों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही थी। उस वक्त वे खुद पुलिस कप्तान से मिलकर उक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाना और केवल मामला दर्ज कर देना, एक प्रकार से मृतक के परिवार वालों के साथ छल है। उन्होंने कहा कि अगर एसपी जल्द से जल्द उन थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को निलंबित नहीं करते हैं तो एसोसिएशन डीजीपी अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मामले से अवगत कराएगा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करेगा।
पेटलावद नगर के अंबिका चौक स्थित राठौड़ समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। रविवार शाम करीब 7:45 बजे दो अज्ञात युवकों ने मंदिर से भगवान के मुकुट समेत अन्य जेवरात चुरा लिए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने महज एक मिनट के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय मंदिर के पुजारी कृष्णकांत शुक्ला ध्यान साधना में लीन थे, जिसके कारण उन्हें चोरी का पता नहीं चला। अगली सुबह जब पुजारी पूजा करने आए, तब उन्हें भगवान के जेवरात गायब मिले। पुजारी ने तत्काल समाजजनों को चोरी की सूचना दी। इसके बाद अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, दीपक राठौड़, शिवा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजजन मंदिर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। चांदी का मुकुट ले गए चोर मंदिर समिति के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि चोरी हुए जेवरात में चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण शामिल हैं, जिनका कुल वजन लगभग 500 ग्राम है। पुलिस अब नगर के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
अलीगढ़ के टप्पल में रविवार को लोडर ने पहले दरोगा को टक्कर मारी और फिर उन्हें रौंदता हुआ आगें बढ़ गया। दरोगा की बुलट लोडर के नीचे आ गई और दरोगा भी लोडर के नीचे आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसके बाद लोडर आगे जाकर पलट गया। अब इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें यह दर्दनाक घटना साफ नजर आ रही है। आरोपी लोडर चालक दरोगा को रौंदने के बाद वहां रुकने के बजाय तत्काल मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ दरोगा को श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद शव मुजफ्फरनगर रवाना हो गया है। डीआईजी-एसएसपी ने दिया अर्थी को कांधा पुलिस लाइन में पहले सुबह पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से दरोगा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डीआईजी प्रभाकर चौधरी, एसएसपी नीरज जादौन समेत विभिन्न पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने दरोगा राहुल चौधरी को नम आंखों से विदार्इ दी और उनकी अर्थी को कांधा देकर शव को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया। रविवार को हुआ था हादसा टप्पल थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल चौधरी (33) का रविवार को एक्सीडेंट हुआ था। वह खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे और यू-टर्न लेने के दौरान लोडर ने उन्हें कुचल दिया। उनका पांच दिन पहले ही शहर के बन्नादेवी थाने में हुआ था। जल्दी ही वह बन्नादेवी में ज्वाइन करने वाले थे। मृतक दरोगा मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दरोगा राहुल चौधरी तीन बहनों के बाद सबसे छोटे भाई थे। वर्ष 2023 में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में लगी थी। जिसके बाद नवंबर 2024 में ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी रीनम एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वर्तमान में 8 माह की गर्भवती हैं। पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। आरोपी चालक की तलाश में दबिश जारी दरोगा को रौंदने के बाद लोडर मौके पर ही पलट गया था। लेकिन चालक वहां से मौका देखकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दरोगा के मामा सत्यवीर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चालक की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि दरोगा को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई, जिसके बाद शव उनके गृह जनपद के लिए रवाना हो गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्दी ही वह पुलिस की हिरासत में होगा।
अधिवक्ता आलोक सिंह गोलीकांड मामले में अयोध्या बार एसोसिएशन का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने कोतवाली अयोध्या का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने साफ किया है कि यह घेराव फिलहाल 22 अक्टूबर तक टाला गया है। रविवार को बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला जज से मुलाकात करने पहुंचा। मुलाकात के दौरान जिला जज ने आश्वासन दिया कि मामले में न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अभी जिला जज और प्रशासन के भरोसे पर शांत है, लेकिन यदि तय समय तक कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल आंदोलन को स्थगित करने के पीछे कई कारण हैं। 8 अक्टूबर को वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री का दौरा, वहीं इसके बाद दीपोत्सव और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं। इन आयोजनों को देखते हुए घेराव को टालने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर 22 अक्टूबर तक अयोध्या कोतवाल का निलंबन नहीं हुआ, तो अधिवक्ता फिर से कोतवाली का घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि आलोक सिंह पर हमला पुलिस की बड़ी विफलता है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर की शाम को रामघाट चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अधिवक्ता आलोक सिंह पर गोली चलाई गई थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें लखनऊ रेफर करना पड़ा था। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में गहरी नाराजगी है। वहीं पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
महेंद्रगढ़ में स्कूल के बाहर पेरेंट्स का हंगामा:NCC दोबारा शुरू करने की मांग; 3 घंटे तक गेट पर धरना
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एनसीसी बंद किए जाने के विरोध में आज पेरेंट्स ने स्कूल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। जिसके बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार निशा ने धरने पर बैठे लोगों को समझाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी में एनसीसी नामांकन को लेकर जारी विवाद अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। सोमवार को क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, अभिभावकों और पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल के बाहर फर्श पर बैठकर जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों की अवहेलना के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल में पिछले छह दशकों से संचालित हो रही एनसीसी इकाई को प्रिंसिपल की जिद के चलते बंद करने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने लगाए नारे धरने पर बैठे रमेश सैनी, भवानी शंकर जोशी और राजकुमार आदि ने “स्कूल की 60 वर्ष पुरानी एनसीसी इकाई को खत्म नहीं होने देंगे” का नारा लगाते हुए कहा कि इस एनसीसी ने नांगल चौधरी क्षेत्र के हजारों युवाओं में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के संस्कार पैदा किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी, नारनौल के स्पष्ट आदेशों और 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी की कई बार की लिखित हिदायतों के बावजूद स्कूल प्राचार्य ने अब तक एनसीसी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। कई बार लगाई गुहार प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, परंतु जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूर होकर उन्हें स्कूल गेट पर ही दरी बिछाकर धरना शुरू करना पड़ा। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही एनसीसी नामांकन बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। तहसीलदार पहुंची मौके पर धरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार निशा ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में एनसीसी के उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। उच्चाधिकारी अगर यहां एनसीसी दोबारा से शुरू करने की कहेंगे तो यहां पर एनसीसी शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह का समय मांगा। जिसके बाद ही अभिभावकों ने धरना समाप्त किया।
मंदसौर जिले में फसल मुआवजा और बीमा भुगतान को लेकर कांग्रेस पार्टी की सोमवार को निर्धारित किसान ट्रैक्टर रैली शुरू होने से पहले ही पुलिस ने रैली पर रोक लगा दी। गांधी चौराहे से शुरू होकर कलेक्टर भवन तक जाने वाली इस रैली में शामिल होने पहुंच रहे किसानों और ट्रैक्टरों को मंदसौर शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जो किसान और कार्यकर्ता पहले ही शहर पहुंच चुके थे, उन्हें भी रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। कांग्रेस की यह रैली हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश से फसलों को हुए नुकसान और राज्य सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे की कम राशि के विरोध में आयोजित की गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- किसानों से मजाक कर रही सरकारजिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को 500 से 700 रुपए प्रति बीघा की दर से दिया गया मुआवजा किसानों के साथ मज़ाक है। यह राशि उनके नुकसान की भरपाई के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने जिले के किसानों और कार्यकर्ताओं से गांधी चौराहे पर दोपहर 12:30 बजे एकत्रित होकर कलेक्टर भवन तक ट्रैक्टर रैली निकालने की अपील की थी, लेकिन जिले की सीमाओं पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और हर मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को उनकी सोयाबीन और मूंगफली जैसी फसलों का उचित मुआवजा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित नहीं की जाती। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा हम किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह आंदोलन तभी रुकेगा जब सरकार खेतों में हुए नुकसान की भरपाई ईमानदारी से करेगी।
पानीपत जिले के किसानों ने 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे इसराना की नई अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। किसान यूनियन ने मंडी सचिव कार्यालय के सामने भावांतर मूल्य और धान खरीद में हो रही देरी को लेकर विरोध जताया। किसानों ने सरकार से शोषण बंद करने और अपने वादों को पूरा करने की मांग की। सरकार किसानों को धोखा दे रही किसान यूनियन के प्रदेश सचिव मनोज जागलान ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने धान (जीरी) का एमएसपी 2369 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन इसे 2100 रुपए में खरीदा जा रहा है। जागलान ने कहा कि धान पूरी तरह सूखा होने के बावजूद किसानों को कम दाम मिल रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने के वादे को भी पूरा न करने का जिक्र किया। किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी इस अवसर पर जिला प्रधान शमशेर पूनिया ने कहा कि मंडियों में एमएसपी पर खरीद न करके किसानों को लूटा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान यूनियन इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रदर्शन में सुनील कुमार, हरेंद्र सिंह, नवदीप शर्मा, इंदर सिंह और दिलबाग बिंझौल सहित कई अन्य किसान उपस्थित रहे।
हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का चंडीगढ़ जाते समय जगह-जगह स्वागत हुआ। राव नरेंद्र सिंह का काफिला जैसे ही करनाल पहुंचा, वहां जिला अध्यक्ष पराग गाबा ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। घरौंडा में वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता भूप्पी लाठर, रघबीर संधू, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी और सैकड़ों कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। वहीं, नीलोखेड़ी में ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश वैध ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राव का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद को लेकर सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है। धान खरीद को लेकर सरकार पर बोला हमला करनाल में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धान की खरीद को लेकर मंडियों में अफरातफरी का माहौल है। किसानों की अनदेखी की जा रही है और खरीद की प्रक्रिया में कई खामियां हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मंडियों का दौरा कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मैं भी किसानों के बीच जाकर वास्तविक हालात देखूंगा और प्रेसवार्ता के जरिए जनता के सामने सच्चाई रखूंगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को बोनस देने की तुरंत घोषणा की जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप राव नरेंद्र सिंह ने कांग्रेस संगठन से जुड़े सवालों पर कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सभी नेता हाईकमान के निर्देशों के अनुसार मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, लोकसभा चुनाव में जहां पहले एक भी सीट नहीं थी, वहां अब पांच सीटें आईं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोटों की चोरी करके संविधान को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में खुले तौर पर वोट चोरी हुई है, जिससे लोकतंत्र खतरे में है। राव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हाईकमान की दिशा में काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे। बृजेंद्र सिंह की यात्रा पर बोले - सब पार्टी के लिए काम कर रहे बृजेंद्र सिंह की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर राव ने कहा कि सभी नेता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृजेंद्र सिंह के पिता से भी उनकी बातचीत हुई है और उनके कार्यक्रम पहले से तय थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नेता ने पार्टी के विरुद्ध काम नहीं किया है, बल्कि सभी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आगे से सभी नेताओं को सलाह दी गई है कि यदि कोई भी कार्यक्रम करें तो प्रदेश हाईकमान और दिल्ली से अनुमति जरूर लें। गुटबाजी और विपक्ष पर भी दिया जवाब गुटबाजी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पहले से अधिक मजबूत स्थिति में खड़ी है। वहीं, अभय सिंह चौटाला के बयानों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना होता है। उन्होंने कहा कि जो मामला बार-बार उछाला जा रहा है, वह न्यायालय में विचाराधीन है और हमें अदालत पर पूरा भरोसा है। बार-बार दिखाई जाने वाली वीडियो पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मैं किसी पर आरोप लगाने का आदी नहीं हूं, लेकिन जो हमारे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं, उनका चरित्र भी जनता के सामने है। चंडीगढ़ में होगा शपथ ग्रहण समारोह राव नरेंद्र सिंह आज चंडीगढ़ में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय, सेक्टर-9बी चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस मौके के लिए कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी समारोह में शामिल होंगे।
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल जा रही एमएसक्यू पब्लिक स्कूल की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक छह वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, एमएसक्यू पब्लिक स्कूल की स्कॉर्पियो (नंबर HR-3699) सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वाहन को अनुज कुमार पुत्र संजय निवासी ग्राम सड़कपार, बेहट रोड, सहारनपुर चला रहा था। बताया गया कि वाहन में लगभग 10 छात्र सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन कासमपुर पुलिया के पास तीव्र गति से गुजर रही थी। मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और स्कॉर्पियो पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में कई बच्चों को चोटें आईं, जबकि छह वर्षीय छात्र हार्दिक पुत्र विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए यमुनानगर के जगाधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक अनुज कुमार ने पुलिस को बताया कि “गाड़ी के ब्रेक कमजोर थे, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया।” हादसे की सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि वाहन की नियमित जांच नहीं की जाती और बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं है। थाना मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद गांव और स्कूल में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर सराय गांव में स्थित धर्मकांटे के पास खेत में एक व्यक्ति का शव नग्न और क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मृतक की पहचान जयपुर के शिवसिंहपुरा निवासी महेश शर्मा के रूप में हुई। मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय गांव के धर्मकांटे के पास झाड़ियों में एक युवक का शव गली-सड़ी अवस्था में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के भाई राजकुमार शर्मा ने धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 15 सालों से धर्मकांटे पर कर रहा था काम मृतक महेश के भाई राजकुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महेश पिछले 15 वर्षों से उक्त धर्मकांटे पर काम करता था। राजकुमार के अनुसार, 6 सितंबर को महेश ने घर आकर बताया था कि धर्मकांटे का मालिक राकेश सिंघल उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद महेश 9 सितंबर को वापस ड्यूटी पर चला गया था। धर्मकांटे के मालिक ने नहीं दी सूचना राजकुमार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि अकरम खान नामक व्यक्ति ने उन्हें सूचित किया था कि उसने 27 और 30 सितंबर को धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल को बताया था कि महेश कुमार धर्मकांटे पर मौजूद नहीं है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जानी चाहिए। लेकिन धर्मकांटे के मालिक ने उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। भाई ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप राजकुमार का आरोप है कि उसके भाई की मौत संदिग्ध रूप से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या राकेश सिंघल और उसके लोगों ने षडयंत्र के तहत कर नग्न अवस्था में दीवार के पीछे कुछ दूरी पर कंटीली झाड़ियों में फेंक कर घासफूस से ढ़क दिया। जिसके कारण बॉडी पूरी तरह गल चुकी थी। जिसके संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने राजकुमार शर्मा की शिकायत पर धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
फरीदाबाद में गांव सीकरी के पास दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक क्रेटा गाड़ी मे अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगने के समय उसमें चालक की पत्नी और 3 बच्चे बैठे हुए थे। गाड़ी के इंजन से जैसे ही धूआ निकलना शुरू हुआ ,चालक ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर लगी आग गांव खंदावली के रहने वाले सरवर खान ने बताया कि , वह रविवार की शाम को करीब साढ़े 4 बजे सोहना अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था। उसके साथ गाड़ी में उसकी पत्नी, बेटी मायरा (10), बेटा अरसद (7) और बेटी इंशा (4) बैठी हुई थी। जैसे ही वो नेशनल हाईवे से दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोहना की तरफ जाने के चढ़े ,गाड़ी के इंजन से धूआ निकलना शुरू हो गया। धूआ निकलते ही उसने पत्नी और बच्चे को बाहर निकाल लिया। कुछ ही समय बाद गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी बनी आग का गोला सरवर खान ने बताया कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई। उसने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी , जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया। आग में जलने से पूरी गाड़ी खत्म हो गई। परिवार सुरक्षित बचा सीकरी पुलिस चौकी में तैनात ASI नरेन्द्र ने बताया कि गाड़ी में आग लगने के जान की कोई हानि नही हुई है। ड्राइवर ने समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया था। फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पा लिया। गाड़ी में आग किस कारण से लगी है इसका अभी पता नही चला है। CNG कार में जलने से हुई थी ड्राइवर की मौत 5 अक्तूबर को फरीदाबाद के सेक्टर-85 में एक CNG गाड़ी में अचानक आग लग गई थी। जिसमें ड्राइवर अजय की जलने से मौत हो गई थी। आग लगते ही गाड़ी लॉक हो गई और ड्राइवर भीतर ही जिंदा जल गया। मृतक अजय गांव भूपानी का रहने वाला था। उसने हुंडई कंपनी की औरा गाड़ी ली हुई थी। जिसे वह बतौर टैक्सी चलाता था।
अयोध्या में एक साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप:पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
अयोध्या के पुलिस चौकी कामाख्या धाम क्षेत्र के एक गांव में एक महिला द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर एक साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और प्रारंभिक साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस क्षेत्र अधिकारी रूदौली आशीष निगम ने जानकारी दी कि, मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पूर्व की है। हालांकि, इस घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी शराब पीने का आदी है, लेकिन इस तरह की किसी घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे संदिग्ध प्रतीत होते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और बच्ची की मेडिकल जांच रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बालोतरा में 55 लाख रुपए का डोडा पोस्त जब्त:कल्याणपुर पुलिस ने इनोवा कार पकड़ी, आरोपी मौके से फरार
बालोतरा जिले की कल्याणपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन विष भंजन' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपए मूल्य का 484.455 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई एक इनोवा कार से की गई, हालांकि मादक पदार्थ तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में 'ऑपरेशन विष भंजन' चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी और पुलिस उपाधीक्षक अशोक जोशी के सुपरविजन में कल्याणपुर थानाधिकारी बुद्धाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। डीएसटी हेड कॉन्स्टेबल आईदान राम को सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार में मादक पदार्थ भरकर बालोतरा की ओर लाया जा रहा है। इस सूचना पर कल्याणपुर थानाधिकारी बुद्धाराम अपनी टीम और डीएसटी टीम के साथ गांव उमरलाई के पास नाकाबंदी पर तैनात हुए। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध इनोवा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी और कार को तेजी से भगा ले गया। कुछ दूरी पर कार को सड़क किनारे खड़ा कर दो व्यक्ति बबूल की झाड़ियों और फसलों की आड़ लेकर खेतों की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इनोवा कार की तलाशी ली। कार के अंदर रखे 28 काले कट्टों में कुल 484.455 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ और इनोवा कार को जब्त कर लिया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांशीराम अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के एक डॉक्टर पर नशे में धुत होकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। विभाग की महिला कर्मियों ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित में विभागाध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विभाग की ओर से गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई। मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए आया डॉक्टर कांशीराम अस्पताल में तैनात डॉ. शिवम मिश्रा निश्चेतना विभाग में कार्यरत है। इन दिनों डॉ. शिवम ट्रेनिंग के लिए गणेश शंकर मेडिकल कॉलेज, कानपुर में प्रशिक्षण के लिए आया हैं। महिला कर्मियों ने आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर को डॉ. शिवम नशे में धुत होकर विभाग में आए और बदतमीजी करने लगे। इसका सभी ने विरोध किया तो उन्होंने एक महिला कर्मी का जबरन हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जब महिला कर्मी ने विरोध करते हुए वहां से जाने लगी तो उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया। विभाग में नशे में धुत होकर आते है महिला कर्मियों ने बताया कि जब सुबह 10 बजे डॉ. शिवम मिश्रा विभाग में आते है तो वो नशे में धुत रहते है कोई काम कहने पर सुनते भी नहीं हैं। स्टाफ के हर व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हैं। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व अग्रवाल ने बताया कि स्टाफ की ओर से एक शिकायत पत्र मिला था। उसके आधार पर उनके खिलाफ एक पत्र प्राचार्य डॉ. संजय काला को लिखा गया था। उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दोबारा से कांशीराम अस्पताल भेज दिया गया है। अब वो यहां पर कभी ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे।
सीहोर जिला पंचायत सीईओ के रूप में सर्जना यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की साल 2020 बैच की अधिकारी हैं। यहां से पहले वह जबलपुर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने कलेक्टर बालागुरू के. से भेंट की। पदभार संभालने के बाद, सर्जना यादव ने जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में चल रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
मथुरा में 3 शातिर चोर गिरफ्तार:अवैध हथियार और कार बरामद, शोरूम में की थी चोरी
मथुरा के थाना हाईवे पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अडूकी रोड पर आर्मी कैंट की बाउंड्री के पीछे रेलवे लाइन के किनारे से इन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से चोरी का लैपटॉप, गुलाबी रंग का लहंगा, 5,000 रुपए नकद, 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी 30 सितंबर 2025 की रात शाहकुंज स्थित चारग एम्पोरियम कजरिया शोरूम में हुई चोरी के मामले से जुड़ी है। अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर एक लैपटॉप, कुछ जरूरी दस्तावेज और करीब 40,000 रुपए नकद चोरी कर लिए थे। इस मामले में थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपीपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल गिरोह के सदस्य आर्मी कैंट के पीछे देखे गए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को मौके से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर मुकदमेगिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कानपुर निवासी रोनक बधावन, प्रतापगढ़ निवासी रोनक और उन्नाव निवासी राजू उर्फ कबड्डू के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों पर पहले से ही लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। रोनक बधावन पर उन्नाव और औरैया में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजू उर्फ कबड्डू पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के दर्जनों केस लंबित हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों और उनसे जुड़ी अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जाएगा। थाना हाईवे पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मुश्किल हालात हों या विपरीत परिस्थितियां, अगर मन में हौसला और आत्मविश्वास हो तो सफलता रास्ता जरूर बनाती है। ऐसी ही प्रेरक कहानी लिखी है प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा ने। जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2023 में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में और बिना किसी कोचिंग के इस एग्जाम को पास किया है। ऊर्जा रहेजा मूल रूप से प्रयागराज सिविल लाइंस से है। उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज से हुई। 2014 में उन्होंने 10वीं में 95.2% और 2016 में 12वीं में 97.5% अंक हासिल किए। इसके बाद 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स पूरा किया। यहीं से उनके मन में IES परीक्षा का सपना आकार लेने लगा। सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 2025 में मुख्य परीक्षा तक का सफर तय किया हालांकि वांछित सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) राज्य विश्वविद्यालय से एमए इकोनॉमिक्स किया, जहां उन्होंने टॉप किया और गोल्ड मेडल भी जीता। आइये आपको टॉपर की सफलता का राज उन्हीं की जुबानी 15 सवाल और उसके जवाब के क्रम में पढ़ाते हैं..... सवाल: ऊर्जा रहेजा आपने कौन सी परीक्षा पास की है और क्या रैंक आई? जवाब: मैंने इंडियन इकनॉमिक सर्विस परीक्षा जिसे यूपीएससी कराता है, उसे पास किया है। आल इंडिया मे दूसरी रैंक हासिल किया है। सवाल: यह आपका कौन सा अटेम्ट था? जवाब: यह मेरा फर्स्ट अटेम्प्ट था। सवाल: आपका ऑप्शनल कौन सा था और उससे पहले से आपकी रुचि थी? जवाब: मेरा ऑप्शनल Economics था। मैं क्लास 11 से ही Economics पढ़ रही हूँ और मुझे यह सब्जेक्ट बहुत पसंद है। सवाल: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में रुचि क्यों हुई? जवाब: IES पॉलिसी-मेकर फील्ड में एंटर करने का एक बहुत diversified portfolio ऑफर करता है। मुझे पॉलिसी मेकिंग में काम करने में इंटरेस्ट था, इसलिए मैंने इसकी तैयारी की। सवाल: आपने तैयारी कब से शुरू की? जवाब: मैंने जनवरी 2025 में IES की तैयारी शुरू की थी। सवाल: मेन्स पिछली असफलताओं का अनुभव क्या रहा? जवाब: मैंने सिविल-सर्विस मेंस पेपर पहले भी दिए कुल मिलाकर दो बार मेंस लिखे। एक बार मैं 12 मार्क्स से और एक बार 4 मार्क्स से मेंस से चूक गई। 2024 में मेरा मेंस 4 नंबर से रुक गया था और उसका रिज़ल्ट दिसंबर में आया यह मेरे लिए काफी कठोर था। सवाल: ऐसे टूटने के बाद आप कैसे संभले? जवाब:मेरे पिता ने कहा कि एक ब्रेक लो मैंने 6–7 दिन का ब्रेक लिया और फिर वापस पढ़ाई शुरू की। उसके बाद मैंने UGC-NET भी क्वालिफाई किया और फिर IES के लिए तैयार हुआ/हुई। ब्रेक लेना और फिर दृढ़ होकर वापसी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता था। सवाल: आपने अपनी ग्रेजुएशन कहाँ से की है और आपकी पढ़ाई-बैकग्राउंड क्या है? जवाब: मैंने श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A. (Hons.) in Economics किया है। 2019 में ग्रेजुएशन पूरा किया था और तब से सिविल-सर्विस की तैयारी में था/थी। सवाल: COVID-19 (कोरोना) के समय आपकी तैयारी पर क्या असर पड़ा। आपने कैसे मैनेज किया? जवाब: COVID-19 के पहले वेव के समय (2020) कोचिंग ऑनलाइन चली गई। ट्रांजिशन बहुत टफ था और पढ़ाई डिस्टर्ब हुई। मैं दिल्ली में थी पर बाद में प्रयागराज अपने होमटाउन लौट आ गई और वहीं से तैयारी जारी रखी। उस दौरान परिवार में एक सदस्य खोना भी हुआ, पर हमारे परिवार ने एक-दूसरे का बहुत सपोर्ट किया और मैंने घर से लगातार तैयारी की। सबसे बड़ी लर्निंग यह हुई कि जीवन में कंटिन्यू-टी जरूरी है और रेजिलिएंस दिखानी पड़ती है। सवाल: इस सफ़लता का क्रेडिट किसको देना चाहेंगी? जवाब:मैं इसकी सबसे बड़ी क्रेडिट ईश्वर, अपने भाई और बहुत सपोर्टिव माता-पिता को देता हूँ। उनका भरोसा और साथ इस जर्नी में बहुत मददगार रहा। सवाल: रिज़ल्ट आते समय कैसा महसूस हुआ आपकी खुशी कैसी थी? जवाब: मेरी खुशी मेरे माता-पिता और भाई की खुशी के सामने बहुत छोटी लगी। उनके चेहरे देखकर मुझे बेहद गर्व और सुकून मिला कि मैं उन्हें यह अनुभव दे पाई। सवाल: जो अभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आप उनसे क्या कहना चाहेंगी? जवाब:मैं कहना चाहूँगी, तैयारी एक लॉन्ग प्रोसेस है। जल्दी रिज़ल्ट की उम्मीद मत कीजिए। अपने आप को दोनों मामलों के लिए तैयार रखें। हार मत मानिए, लगातार मेहनत कीजिए — अपने प्रयास 100% दीजिए। खूब रिवाइज़ कीजिए और मानसिक रूप से मजबूत बनिए — किस्मत जब साथ देगी तो अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा। सवाल: फेल होने से आपने क्या महत्वपूर्ण सीख ली? जवाब: मैंने सीखा कि फेलियर को स्वीकार करना, उसे अब्सॉर्ब करना और फिर उठकर आगे बढ़ना ज़रूरी है। पहले मैं हमेशा टॉपर रहती थी। यह जर्नी मुझे सिखाती है कि असफलताओं से कैसे निपटना है और उनसे सीख लेना ही सबसे बड़ा सबक है। सवाल: अंतिम संदेश (मोटिवेशनल) अभी जो जर्नी में हैं उनके लिए एक लाइन? जवाब: अपना मैक्सिमम इनपुट दीजिए। जितने घंटे पढ़ सकते हैं पढ़िए। लगातार रिवाइज कीजिए और हार के बाद भी उठकर फिर से कोशिश करने की हिम्मत रखिए। आखिरकार मेहनत रंग लाती है। ऊर्जा के पिता संजीत रहेजा प्रयागराज के कटरा क्षेत्र में चश्मे का शोरूम चलाते हैं। मां सुनीता रहेजा गृहिणी हैं और बड़े भाई पिता के साथ व्यवसाय संभालते हैं। परिवार का सहयोग ऊर्जा की सफलता में मजबूत आधार साबित हुआ।
जोधपुर में 13 अक्टूबर 2021 को हुए हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा एनकाउंटर की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज सुबह एक बार फिर जोधपुर पहुंची। टीम डिगाड़ी क्षेत्र में घटना का सीन रिक्रिएशन कर रही है, जिसमें एनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम को फिर से दोहराया जा रहा है। यह मामला करीब 4 साल पुराना है, जब रातानाडा थाने के तत्कालीन एसएचओ लीलाराम की टीम ने मुठभेड़ में लवली कंडारा को गोली मार दी थी। सीबीआई ने गत 9 जनवरी 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें रातानाडा थाने के तत्कालीन एसएचओ लीलाराम, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, विश्वास और गनमैन अंकित को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई क्राइम ब्रांच के डीएसपी मोहिंदर सिंह इस मामले की जांच कर रहे है। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई टीम 28 जनवरी को भी जोधपुर पहुंची थी, जब टीम ने लवली के परिजनों से करीब दो घंटे तक बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। तत्कालीन गहलोत सरकार ने 31 अक्टूबर 2023 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र के गृह मंत्रालय ने 29 नवंबर 2024 को इस आशय का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि, इससे पहले 27 अप्रैल 2022 को केंद्र ने इस मामले को सीबीआई जांच के लायक नहीं माना था। एनकाउंटर का पूरा घटनाक्रम गत 13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा थाने के तत्कालीन थानाधिकारी लीलाराम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास एसयूवी में अपने साथियों के साथ घूम रहा है। लीलाराम एडीसीपी के गनमैन से पिस्टल लेकर खुद की कार में तीन कॉन्स्टेबल को लेकर रवाना हुए। लवली अपने 6 साथियों के साथ एसयूवी में था, जो पुलिस को देखकर पांचबत्ती चौराहे से भागने लगा। पुलिस ने जब एसयूवी को घेर लिया और लवली को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने कॉन्स्टेबल पर पिस्टल तानकर खुद को छुड़ा लिया। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ग्रीन गेट पर लवली की एसयूवी डिवाइडर पर चढ़ गई, तब लवली ने पुलिस की तरफ फायर किया। जोधपुर-जयपुर रोड पर एसयूवी ने बाइक पर जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। डिगाड़ी में हुई फायरिंग, अस्पताल में मौत सारण नगर-डिगाड़ी के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। लवली ने पहली गोली कार के बंपर और दूसरी लीलाराम के पैरों के पास दागी। तीसरी गोली पिस्टल में फंस गई। जवाबी कार्रवाई में लीलाराम ने 7 फायर किए, जिनमें गोलियां लवली के सीने, पेट और हाथ में लगीं। आठवां फायर हवा में किया और ड्राइवर को पकड़ लिया गया। गंभीर रूप से घायल हालत में लवली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 4 दिन चला था गतिरोध, पुलिस ने भी किया प्रदर्शन लवली की मौत के बाद वाल्मीकि समाज और प्रशासन के बीच चार दिन तक गतिरोध बना रहा। परिवार वालों ने इसे एनकाउंटर की बजाय हत्या करार दिया और सीबीआई जांच की मांग की। दूसरी ओर, पुलिसकर्मियों ने मेस का बहिष्कार कर एसएचओ लीलाराम के पक्ष में प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर पुलिस के पक्ष में 50 हजार से अधिक ट्वीट किए गए। सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरना स्थल पहुंचे थे। आखिरकार, जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई वार्ता में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम को निलंबित करने, थानाधिकारी सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और सीबीआई जांच कराने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित हुआ था। महीनों बाद दर्ज हुआ था मुकदमा लवली के भाई नरेश कंडारा ने एससी-एसटी अत्याचार निवारण न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था। कोर्ट ने 2 दिसंबर 2021 को पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। 20 महीने बाद 5 जुलाई 2023 को रातानाडा थाने में एफआईआर संख्या 200 दर्ज की गई और मामला सीआईडी सीबी में जांच के लिए चला गया था। लवली कंडारा जोधपुर के नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के 11 मामले दर्ज थे। अब सीबीआई की जांच से यह स्पष्ट होगा कि यह वास्तव में एनकाउंटर था या पुलिस के हाथों हत्या।
बागपत में अवैध मदरसे पर प्रदर्शन:हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की
बागपत में हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने एक मदरसे को अवैध बताते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है। ये लोग बीएसए कार्यालय पहुंचे और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ रोकने की अपील की। यह मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र के गौना गांव का है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह मदरसा अवैध रूप से संचालित हो रहा है। हाल ही में इस मदरसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और ग्रामीण बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मदरसे की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अल्पसंख्यक अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई है। बीएसए और अल्पसंख्यक अधिकारी दोनों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल, अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं।
हिसार जिले के गांव मिर्जापुर से धांसू को जोड़ने वाली सड़क पर रविवार देर रात खाद से भरा एक ट्रक धंस जाने के कारण सड़क पर वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। देर रात हुई बारिश से सड़क पर नमी बढ़ जाने के चलते हादसा हुआ। जिससे ग्रामीणों और वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क के बीच का हिस्सा दलदली जानकारी के अनुसार, देर रात मिर्जापुर की ओर से खाद लेकर आ रहा ट्रक जब दोनों गांवों के बीच के संकरे रास्ते से गुजर रहा था, तभी सड़क के बीच का हिस्सा दलदली हो गया और ट्रक धंस गया। ड्राइवर ने कई बार ट्रक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने और जगह कम होने के कारण ट्रक हिल भी नहीं सका। स्कूली बच्चों समेत किसान परेशान घटना के चलते सुबह से ही मिर्जापुर–धांसू रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। स्कूली वाहनों, ग्रामीणों और किसानों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे मार्गों से होकर जाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पहले से ही गड्ढों और जलभराव के कारण खराब पड़ी थी, जिससे थोड़ी सी बारिश में भी सड़क दलदली हो जाती है। रस्सियों से बाहर निकालने की कोशिश स्थानीय ग्रामीणों को सूचना मिलते ही ट्रक को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मौके पर ग्रामीणों ने भी ट्रैक्टरों और रस्सियों की मदद से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। ट्रक को हटाने के बाद रास्ता यातायात सामान्य हो सकेगा।
पूजा स्पेशल ट्रेन कप्तानगंज होकर चलेगी:छह फेरों के लिए चलेगी, कुशीनगर के यात्री भी होंगे लाभांवित
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं.-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल एक्सप्रेस (05543/05544) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कप्तानगंज होकर 10 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2025 के बीच छह फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसके संचालन से त्योहारों में घर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ कुशीनगर जनपद के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।गाड़ी संख्या 05543 मुजफ्फरपुर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह नरकटियागंज से शाम 4:15 बजे, कप्तानगंज से शाम 7:04 बजे और गोरखपुर से रात 8:45 बजे होते हुए गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भोपाल, नागपुर और काचीगुडा जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। यह ट्रेन चौथे दिन श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. पर दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05544 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं.-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन 14 अक्टूबर से 18 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन गोरखपुर से रात 10:25 बजे और कप्तानगंज से रात 11:27 बजे होते हुए नरकटियागंज, बेतिया और बापूधाम मोतिहारी जैसे स्टेशनों से गुजरेगी। यह ट्रेन चौथे दिन मुजफ्फरपुर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच शामिल हैं।
राजसमंद में राज्यावास के पास शनि महाराज गांव में पानी के नाले में अचानक मगरमच्छ के दिखाई देने पर ग्रामीणों में खौफ फेल गया। लोग मगरमच्छ देखकर घबरा गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। आधे घंटे के बाद हुआ रेस्क्यू सूचना पर राजसमंद वन विभाग रेंजर सत्यानंद गरासिया और लादूलाल शर्मा के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पन्नालाल कुमावत और घनश्याम पूर्बिया सहित टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। स्वास्थ्य परीक्षण किया गया रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को राजसमंद रेंज लाया गया, जहां पशु चिकित्सक डॉ. नरेश मीणा ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मगरमच्छ स्वस्थ पाया गया। बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसे सुरक्षित रूप से कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया गया। 8-10 साल का था मगरमच्छ रेंजर लादूलाल शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ करीब 8 से 10 वर्ष पुराना है और इसकी लंबाई लगभग 12 फीट रही। मगर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
देवास में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक कृष्णपाल राजपूत की मौत हो गई। रोजड़ी नेवरी निवासी कृष्णपाल अपनी बाइक से सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी रोजड़ी गोशाला के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, कृष्णपाल सुबह करीब 6:30 बजे देवास सब्जी मंडी में धनिया बेचने जा रहे थे। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल देवास जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कृष्णपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश तथा हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। मृतक कृष्णपाल खेती किसानी का कार्य करते थे और अविवाहित थे। उनके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने त्योंथर विधानसभा के ग्रामों अमिलकोनी, चिल्लाकला, पनासी, पटहट, 12 नंबर बस्ती सोहरवा और घुसरूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुसहर समाज के लोगों से मुलाकात कर उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष पहल की। यह 15 दिनों में तीसरी बार है जब सांसद मिश्रा मुसहर समाज के बीच पहुंचे। पहली बार उन्होंने बच्चों को नहलाकर स्वच्छता का संदेश दिया था, दूसरी बार एक परिवार की झोपड़ी में जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और अब तीसरी बार उन्होंने बच्चों के स्कूल में दाखिला कराने की जिम्मेदारी खुद उठाई। घुसरूम गांव में सांसद ने दो बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात की और उन्हें विद्यालय भेजने के लिए तैयार किया। उन्होंने जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी, समाजसेवी विजय कुशवाहा और सरपंच घुसरूम को निर्देश दिए कि दोनों बच्चों का अगले ही दिन स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। सांसद मिश्रा ने कहा मुसहर समाज आज भी शिक्षा से वंचित है। यदि उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है तो शिक्षा को ही सबसे बड़ी प्राथमिकता देनी होगी। शिक्षा ही अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाट सकती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे इस समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयास करें, ताकि यह समाज अपने मूल स्वरूप और सम्मान के साथ आगे बढ़ सके। सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी प्रभावी होंगी जब लोग स्थाई निवास बनाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे और जागरूक रहेंगे।
कानपुर की चकेरी पुलिस ने फर्जी आईआरएस अफसर को अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से फर्जी आईकार्ड, हूटर लगी गाड़ी और कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। नौकरी और शराब ठेके के नाम पर ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और उसे दबोच लिया। सोमवार दोपहर को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने पकड़ा को अंग्रेजी में धौंस जमाया थानेदार को दी ट्रांसफर की धमकी एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कर्मचारी नगर चकेरी में रहने वाले हिमांशु सक्सेना ने बताया कि 2023 में उनकी मुलाकात शिवकटरा निवासी दिव्यांश श्रीवास्तव से हुई थी। इस दौरान उसने खुद को इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी बताया। साथ ही आरोपित ने उन्हें आबकारी विभाग से शराब का ठेका दिलाने और नौकरी का झांसा देकर 16 लाख रुपये ठग लिये। हिमांशु ने बताया कि काफी समय होने के बाद भी जब उन्हें शराब का ठेका और नौकरी नहीं मिला तो उन्होंने आरोपित से बातचीत की। इस पर वह टालमटोली करता रहा। साथ ही आरोपित अपनी सरकारी सर्विस होने की धौंस भी दिखाता रहा। पुलिस में शिकायत की धमकी देने के बाद आरोपी दिव्यांश श्रीवास्तव ने 10 लाख रुपए वापस किया, बाकी छह लाख रुपये मांगने पर आरोपित उन्हें टालता रहा। इससे तंग आकर पीड़िता ने रविवार की रात को चकेरी पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित को थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान शातिर फंस गया। पहले तो पुलिस पर अंग्रेजी बोलकर धौंस जमाया और पूछताछ करने वाली चकेरी पुलिस और दरोगा काे ट्रांसफर व सस्पेंड कराने की धमकी दी। पहले तो थानेदार संतोष शुक्ला भी एक कदम पीछे हुए लेकिन जांच पड़ताल में खुलासा हुआ तो उसे अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे उसकी नीली बत्ती व हूटर लगी कार, उसके पास से आईकार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। अब सोमवार को खुलासा करने के बाद ने पुलिस ने आरोपी दिव्यांश श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान दिव्यांश ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने के चलते उसने फर्जी अफसर बनने का रास्ता चुना। अच्छी अंग्रेजी और विभाग की जानकारी होने के चलते पहले तो उसके ऊपर कोई संदेह तक नहीं करता था, लेकिन ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे अरेस्ट कर लिया। नीली बत्ती गाड़ी में भाजपा स्टीकर से हुआ संदेह एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि शातिर दिव्यांश से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस पर ही धौंस जमाता रहा। लेकिन पुलिस ने जब उसकी कार में नीली बत्ती और हूटर के साथ जिला प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद का स्टीकर लगा देखा तो संदेह और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया। तब पता चला कि वह फर्जी आईआरएस अफसर बनकर ठगी करता है। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से वर्दी और आईआर्ड समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके अरेस्ट कर लिया।
कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी पर हमला किया:तलाक के दौरान धारदार हथियार से वार, अधिवक्ता भी घायल
रायबरेली कोर्ट परिसर में तलाक की कार्यवाही के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी सीमा 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसे बचाने दौड़े एक अधिवक्ता को भी चोटें आईं। घटना के बाद न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनपद न्यायालय में हुई। अमेठी के जायस कस्बे के पूरे कुमेदान का पुरवा निवासी महिला का अपने पति मिथुन से विवाद चल रहा था। महिला अपने अधिवक्ता से मिलने आई थी, तभी पीछे से आए पति मिथुन ने उस पर गंडासे से हमला कर दिया। हमले में महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे बचाने के प्रयास में एक अधिवक्ता भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी मिथुन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। महिला के अधिवक्ता अमर प्रकाश वर्मा ने बताया कि महिला तलाक के लिए उनके पास आई थी और आपसी समझौते से तलाक लेने की बात कही थी। इसी दौरान पति ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने अदालत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के बाद दम घुटने और बर्न केस होने से आठ लोगों की मौत हो गई। आग लगने की घटना के बाद समय पर न तो उसे बुझाया गया न ही समय पर इसकी जानकारी स्टाफ को लगी। उपकरण काम नहीं कर रहे थे ऐसी बात सामने आई है जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ा। हादसे के बाद अब कोटा में अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोटा में सबसे बड़ा अस्पताल एमबीएस (महाराव भीमसिंह अस्पताल) है। इसके अलावा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल है। जहां रोज दो हजार से ज्यादा की ओपीडी होती है। यहां कोटा के अलावा बारां, बूंदी झालावाड और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से भी मरीज इलाज करवाने आते है। जयपुर हादसे के बाद अब कोटा में अस्पतालों की फायर सेफ्टी ऑडिट की जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (दक्षिण) राकेश व्यास ने बताया कि जयपुर हादसे के बाद कोटा में टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करें। सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में आग से बचाव के बंदोबस्त की जांच की जाएगी। यहां लगे फायर उपकरणों को जांचा परखा जाएगा कि यह काम करने की स्थिति में है या नहीं है। स्मोग डिटेक्टर काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे है। ऐसे में एमबीएस, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों के निरीक्षण के निर्देश दे दिए गए है। अगर कहीं खामियां नजर आती है तो उन्हें तुंरत दूर करवाया जाएगा। ये इंतजाम जरूरी हैराकेश व्यास ने बताया कि जहां जान माल नुकसान की संभावना होती है वहां पर अग्निशमन से बचाव के पुख्ता बंदोबस्त जरूरी है। सरकारी अस्पतालों में सरकार की तरफ से व्यस्था की जाती है। हालांकि इनका भी क्वाटरली या हाफ ईयरली मॉक ड्रिल के जरिये निरीक्षण होना चाहिए कि उपकरण काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे है। स्मोक डिटेक्टर आग लगने की कड़ी में सबसे पहले अलार्म देता है तो इसका ठीक तरह से काम करना जरूरी है। टोपोग्राफी क्लियर होनी चाहिए कि एंट्री और एग्जिट में कोई अवरोध न हो। इमरजेंसी के लिए अलग से एग्जिट की व्यवस्था होनी चाहिए। इन सबको चैक करवाया जाएगा और जहां कोई कमी नजर आएगी उसे दूर करवाएंगे। साल भर में हो फायर ऑडिटअग्निशमन विभाग से जुडे सूत्रों ने बताया कि अभी दो साल में अस्पतालों के फायर ऑडिट का नियम है। अस्पतालों को दो साल की एनओसी मिलती है। जबकि अस्पताल में आग से बचाव के बंदोबस्त पुख्ता होने चाहिए। इसके लिए हर साल ऑडिट की व्यवस्था की जानी चाहिए। क्योंकि दो साल के अंदर कोई फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा या अनदेखी का शिकार हुआ तो साल भर की ऑडिट में कमी सामने आ जाए। नहीं तो आपात स्थिति में उपकरण काम नही करने की स्थिति में बड़ी घटना का अंदेशा बना रहता है।
झालावाड़ के कराटे खिलाड़ी भव्य मालव ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में झुंझुनूं में आयोजित 69वीं स्टेट कराटे चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की। भव्य मालव ने 2023 में रामगंजमंडी, कोटा में आयोजित 67वीं स्टेट स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 2024 में जयपुर में हुई 68वीं स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। अब, 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक झुंझुनूं में चली 69वीं स्टेट कराटे चैंपियनशिप में उन्होंने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भव्य के छोटे भाई राघव मालव ने भी 17 वर्ष आयु वर्ग के 45 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी दिलीप मालव और कराटे कोच अनिता मालव के पुत्र हैं। उनकी यह उपलब्धि झालावाड़ जिले के लिए प्रेरणा और गर्व का प्रतीक है।
मैनपुरी में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में पूर्व सैनिक हरि सिंह की मौत हो गई। वे स्कूटी से बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी रोड पुल के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का पहिया हरि सिंह के ऊपर चढ़ गया और धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर धान से ओवरलोड था, जिसके कारण चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि सिंह पूर्व सैनिक थे और क्षेत्र में उनका काफी सम्मान था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
संतकबीरनगर का ऐसा गांव, जहां सड़क नहीं:आजादी के 8 दशक बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित
संतकबीरनगर जिले के बेलहर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल दशहर के राजस्व गांव तिरमोहानी में ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। आजादी के लगभग आठ दशक बाद भी पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रदर्शन में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि आज भी उन्हें पगडंडी के सहारे ही आना-जाना पड़ता है। गंभीर बीमारी या प्रसव की स्थिति में मरीजों को खटिया पर लादकर या मोटरसाइकिल/साइकिल के माध्यम से मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या ग्राम प्रधान ने इस मूलभूत समस्या पर ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, उन्हें वर्षों से केवल आश्वासन ही मिलते रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मनीराम चौरसिया ने किया। उनके साथ अर्जुन प्रसाद चौरसिया, राम उजागिर चौरसिया, राजाराम चौरसिया, मनिराज लोधी, राकेश चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, महन्थ निषाद, रामदेव, माला देवी, सरिता देवी, मीना देवी, रेनू देवी, रागनी देवी, सुरेंद्र चौरसिया, प्रेमानंद चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गांव में पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सोमवार को यमुनानगर में स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम के तहत लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और विदेशी वस्तुओं का त्याग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) सहित कई मुद्दों पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कांग्रेस को बताया टूटा हुआ रथ महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पार्टी की तुलना एक टूटे हुए रथ से की और कहा कि इस रथ के चारों तरफ लचर-पचर घोड़े हैं, जोकि खुद की चलने में सक्षम नहीं हैं तो टूटे हुए रथ को कैसे चलाएंगे। ऐसे में यह रथ चलने की बजाय टूटेगा। इस रथ को दसों दिशाओं में ये घोड़े अपनी-अपनी तरफ खींच रहे हैं। कांग्रेस का सत्यानाश हुआ पड़ा है क्योंकि उनके नेताओं की नीति और नीयत दोनों की गलत हैं। कांग्रेस के समय में हर दिन करप्शन हुआ है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर जोर शिक्षा मंत्री ने एनईपी के तहत किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर के बारे में सोचना न पड़े। इसके तहत छात्रों को तीन महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिससे 12वीं पास करने वाला छात्र अपने चुने हुए विषय में मास्टर बन सके। उन्होंने कहा, हम पाठ्यक्रम और करिकुलम पर काम कर रहे हैं, और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। कोविडकाल के टैबलेट का नया उपयोग कोविड-19 के दौरान स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए गए टैबलेट्स के उपयोग पर बोलते हुए ढांडा ने कहा कि इन टैबलेट्स के लिए एक समिति गठित की गई थी। अब इनका उपयोग दूसरी जगहों पर किया जाएगा, और इस संबंध में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी। डेस्टिनेशन वेडिंग और स्वदेशी का संदेश स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए मंत्री ने डेस्टिनेशन वेडिंग पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विदेशों में शादी करने के बजाय लोग देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करें, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पैसा देश में रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, स्वदेशी का मतलब सिर्फ खान-पान नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में स्वदेशी अपनाना है। ग्लोबलाइजेशन में व्यापार को नहीं रोका जा सकता, लेकिन हम खुद को नियंत्रित कर सकते हैं। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल, यमुनानगर के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर सुमन बहमनी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
महाराजपुर थानाक्षेत्र में ऑटो चालक ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। खाना देने गई भाभी ने मुंह से झाग निकलता देख परिजनों को जानकारी देकर उसे सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक एकाकी जीवन से परेशान था। सरसौल नगरा गांव निवासी रामबरन ने बताया कि उसका चचेरा भाई अमित कुमार (30) ऑटो चालक था। अमित के माता–पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। वहीं छोटी बहन रीता की शादी हो गई थी, जिसके बाद से वह घर में अकेला रहता था। बताया कि कल शाम को अमित ऑटो चलाकर घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। रात 9 बजे भाभी क्षमा खाना देने गई, तो देखा कि अमित जमीन पर पड़ा हुआ था और मुंह से झाग निकल रहा था। आनन–फानन में उसे सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कल सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी:सरकार ने घोषित किया है सार्वजनिक अवकाश
महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया है। इसलिए सभी प्रकार स्कूल भी बंद रहेंगे। स्कूलों में जयंती मनाने का कोई आदेश नहीं है। जबकि मंदिरों में यह जयंती मनाई जाएगी। वहां रामायण का पाठ होगा।7 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि की जयंती है। पहले इस अवसर पर प्रदेश में निबंधित अवकाश हुआ करता था लेकिन कुछ दिन पहले सरकार ने इस निबंधित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बैंक, शिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे। निजी स्कूल प्रबंधकों में था कन्फ्यूजननिजी स्कूलों के प्रबंधकों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन था कि इस दिन स्कूलों को बंद रखना है या नहीं। लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सभी प्रकार के विद्यालय बंद रहेंगे। सरकार के आदेश का सभी विद्यालयों को पालन करना होगा। स्थानीय स्तर से नहीं जारी होगा आदेशसरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है। इसलिए स्थानीय स्तर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। स्थानीय अवकाश की स्थिति में डीएम कार्यालय से आदेश जारी किया जाता है। शासन के आदेश का पालन करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखना होगा। जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने बताया कि कल सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए सभी कार्यालय व विद्यालय बंद रहेंगे।
चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत व अन्य कार्यों के कारण 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया गया है कि राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों के बीच 11 अक्टूबर से लेकर 20 जनवरी 2026 के बीच अप व डाउन रेल लाइन की मरम्मता का कार्य टीआरटी मशीनों द्वारा होगा। इसके कारण प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 05:30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीनों से काम होगा। साउथ बिहार, इतवारी टाटा एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें इस दौरान कैंसिल रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें -योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस(18477) कोटाटानगर की जगह झारसुगुडा, संबलपुरसिटी, कटक होकर चलाया जाएगा। -13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक टाटानगर की जगह कांड्रा और सीनी स्टेशन होकर दुर्ग जाएगी।
फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक अधेड़ को गोली लगने का आरोप है। घायल सहवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिरसा गांव निवासी सहवीर ने बताया कि बीते दिन उसके और गांव निवासी एक व्यक्ति के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के चलते देर रात लगभग आधा दर्जन लोग सहवीर के घर में घुस आए। सहवीर के अनुसार, आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया, जिससे गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सहवीर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर विपिन ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया डायल 112 पर एक व्यक्ति को गोली मारने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
दतिया में उनाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतिया-उनाव रोड पर रविवार शाम 7 बजे हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना राजपुर गांव के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, बलभहादुर जाटव पुत्र लाड़ले जाटव (35) निवासी राजपुर रविवार शाम दतिया से गांव लौट रहा था। इसी दौरान दतिया-उनाव रोड पर राजपुर के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बलभहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। दो बच्चों का पिता थामृतक विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वह मजदूरी के साथ खेती-किसानी करता था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ में दसवीं की टॉपर वैष्णवी सिंघल को एक दिन के लिए जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) बनाया गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत उन्हें यह अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। डीएम ने वैष्णवी की हैंडराइटिंग को सराहा वैष्णवी ने डीएम के रूप में विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी चेतावनी सुनकर प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्कुरा दिए। डीएम डॉ. वीके सिंह ने वैष्णवी की हैंडराइटिंग की भी तारीफ की। वैष्णवी सिंघल एएस इंटर कॉलेज मवाना की छात्रा हैं और उन्होंने दसवीं की परीक्षा में 96.33% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। वह प्रोफेसर बनना चाहती हैं, जबकि उनके पिता उन्हें आईपीएस अधिकारी बनाना चाहते हैं। कुर्सी पर बैठने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है एक दिन की डीएम बनने पर वैष्णवी ने गर्व व्यक्त किया और कहा कि इस पद पर बैठने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने और देश का नाम रोशन करने के लिए पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश को बनाने के लिए महिलाओं की भागीदारी बहुत आवश्यक है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में रहने वाली छात्राओं सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जमीनी विवाद और शस्त्र लाइसेंस की समस्या लेकर पहुंचे फरियादी वैष्णवी सुनवाई कर रही थी। उसे समय फरियादी जमीनी समस्या, शस्त्र लाइसेंस और मुआवजे की समस्या लेकर पहुंचे। वैष्णवी के साथ जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने को बताया कि इन समस्या का समाधान कैसे होता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए फोन पर बात भी कराई।
रतलाम के करमदी क्षेत्र में एक निजी कॉलोनी में बने स्विमिंग पूल में मगरमच्छ आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग व ग्रामीण भी पहुंच गए। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। टीम ने आकर रेस्क्यू किया लेकिन वह मगरमच्छ नहीं निकला। मगरमच्छ जैसे दिखने वाला जानवर गोयरा था। करमदी क्षेत्र में केसर कॉलोनी में बने स्विमिंग पूल में सोमवार सुबह करीब 10 बजे कॉलोनी के चौकीदार ने मगरमच्छ जैसा जानवर दिखने पर कॉलोनाइजर को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे। कुछ ग्रामीण भी पहुंचे। उन्होंने गोयरा होने को कहा। तब वन विभाग को सूचना दी। तीन तस्वीरें देखिए वन विभाग के रतलाम रेंज डिप्टी रेंजर सुखसिंह डांगी के साथ सुनील कटारा, राजेंद्रसिंह गेहलोत, रमेश मईड़ा पहुंचे। टीम सदस्यों ने स्विमिंग पूल में उतरकर लकड़ी के सहारे रेस्क्यू कर जानवर को बोरे में भर दिया। बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। स्विमिंग पूल में पानी नहीं था। क्षेत्र में नालाकरमदी क्षेत्र में नाला है। संभवत गोयरा उसी से निकलकर बाहर कॉलोनी में पहुंचा है। डिप्टी रेंजर सुखसिंह डांगी ने बताया कि यह जानवर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। भोला जानवर है। इसे बड़ी छिपकली भी कहा जाता है। संभवत इसे प्यास लगी होगी तो यह पानी पीने के चक्कर में कॉलोनी क्षेत्र में आ गया है। रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
कैथल के गांव सैर में चोर एक मकान से लाखों रुपए के गहने और 70 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गए। इस दौरान मकान की मालिक महिला अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जब वापस लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दशहरे के दिन बाहर गया परिवार गांव सैर निवासी पूजा देवी ने सीवन थाना में दी शिकायत में बताया कि दो अक्टूबर को दशहरे के दिन वह अपने मकान पर ताला लगाकर अपने मायके गांव गोघ गई हुई थी। पांच अक्टूबर को वह शाम को अपने घर आई। जैसे ही वह बाहर वाला मेन गेट खोलकर अन्दर गई तो देखा कि मकान में बने दोनों कमरों में समान बिखरा पड़ा था। कमरों में रखी पेटियों के ताले टूटे हुए मिले। बिखरा मिला सामान सामान बिखरा हुआ था। एक पेटी के ऊपर जो संदूक रखा था, वह भी टूटा पड़ा था। चैक करने पर पाया कि पेटी में रखे करीब 70 हजार रुपए व एक जोड़ी सोने की कानों की बाली, एक सोने का ओम व पैरों के चांदी की पायल गायब मिले। शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई अज्ञात आरोपी उनके घर से यह सामान चोरी करके ले गया। उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीवन थाना के जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बहराइच में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को माधव बस्ती में पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू होकर हनुमानपुरी कॉलोनी, पानी टंकी और विकास भवन होते हुए वापस सरस्वती विद्या मंदिर पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर बस्ती के निवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे मार्ग पर स्वयंसेवकों की अनुशासित और संगठित प्रस्तुति ने लोगों को आकर्षित किया। जगह-जगह समाज के लोगों और मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पथ संचलन के मुख्य अतिथि प्रांतीय समरसता प्रमुख राजकिशोर रहे। इस कार्यक्रम में जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार, नगर प्रचारक आनंद, ओमप्रकाश सक्सेना, राम नारायण पांडे, वेद प्रकाश शुक्ला, राजेंद्र अवस्थी, जय सुखलाल, अमर सिंह, पुष्पनाथ तिवारी और आशीष सिंह सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने सोमवार को चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, वकील डेस्क के पास गया और जूता निकालकर CJI पर फेंकने की कोशिश की। कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़ा और साथ ले गए। बाहर जाते वक्त वकील ने नारा लगाया- सनातन का अपमान नहीं सहेंगे। वहीं, घटना के बाद CJI ने अदालत में मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा। साथ ही बोला- इस सबसे परेशान न हों। मैं भी परेशान नहीं हूं, इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। माना जा रहा है कि वकील CJI गवई की मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना पर की गई टिप्पणियों से नाराज था। CJI ने 16 सितंबर को खंडित मूर्ति की बहाली की मांग वाली याचिका खारिज करते हुए कहा था- जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, जाओ उनसे प्रार्थना करो। जानिए क्या है भगवान विष्णु की मूर्ति से जुड़ा मामला 16 सितंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो के जवारी (वामन) मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फीट ऊंची खंडित मूर्ति की बहाली की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी। याचिकाकर्ता ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि ये हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला फैसला है। कोर्ट ने कहा है कि प्रतिमा जिस स्थिति में है, उसी में रहेगी। भक्तों को पूजा करनी है तो वे दूसरे मंदिर जा सकते हैं। दरअसल, याचिकाकर्ता का दावा था कि यह मूर्ति मुगलों के आक्रमणों के दौरान खंडित हो गई थी और तब से यह इसी हालत में है। इसलिए श्रद्धालुओं के पूजा करने के अधिकार की रक्षा करने और मंदिर की पवित्रता को पुनर्जीवित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे। 18 सितंबर: टिप्पणी का विरोध होने पर CJI ने सफाई दी थी भगवान विष्णु की मूर्ति बदलने को लेकर दी टिप्पणी पर चीफ जस्टिस बीआर गवई ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखाया गया। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। बेंच में शामिल जस्टिस के विनोद चंद्रन ने सोशल मीडिया को एंटी-सोशल मीडिया कहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें भी ऑनलाइन गलत तरह से दिखाया गया है। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील संजय नूली ने कहा कि CJI के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाए गए बयान झूठे हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा था- सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है 18 सितंबर को ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि मैं CJI को 10 साल से जानता हूं। वे सभी धर्मस्थलों पर जाते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर बातें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती हैं। मेहता ने कहा था कि न्यूटन का नियम है कि हर क्रिया की समान प्रतिक्रिया होती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर हर क्रिया की जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया हो जाती है। वहीं, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी सहमति जताई और कहा कि सोशल मीडिया की वजह से वकीलों को रोज दिक्कत उठानी पड़ती है। VHP नेता बोले- सबका कर्तव्य है वाणी पर संयम रखनाVHP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने X पर लिखा- न्यायालय न्याय का मंदिर है। भारतीय समाज की न्यायालयों पर श्रद्धा और विश्वास है। हम सबका कर्तव्य है कि यह विश्वास न सिर्फ बना रहे वरन और मजबूत हो। हम सब का यह भी कर्तव्य है कि अपनी वाणी में संयम रखें। विशेष तौर पर न्यायालय के अंदर। यह जिम्मेदारी मुकदमा लड़ने वालों की है, वकीलों की है और उतनी ही न्यायाधीशों की भी है। देखिए जावरी मंदिर की 4 तस्वीरें... ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... CJI बोले- जाओ, भगवान से ही कुछ करने को कहो:खजुराहो के वामन मंदिर में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खजुराहो के जवारी (वामन) मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फीट ऊंची खंडित मूर्ति की बहाली की मांग वाली याचिका कर दी। CJI बीआर गवई ने मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि यह मूर्ति मुगलों के आक्रमणों के दौरान खंडित हो गई थी और तब से यह इसी हालत में है। पूरी खबर पढ़ें...
मध्य प्रदेश की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पकड़ी गई:प्रशासन ने बिना अनुमति के चल रही मशीन को सीज किया
इटावा में धान की कटाई के दौरान बाहरी जनपदों की कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों पर रोक के बावजूद मध्य प्रदेश की एक मशीन धान की कटाई करते हुए पकड़ी गई। रविवार रात को इकदिल क्षेत्र के गांव बिरारी में यह कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने मशीन को सीज कर इकदिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी कृषि अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि गैर जनपद की कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें जिले में न चलें और बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के किसी भी मशीन का उपयोग न हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात निरीक्षण के दौरान ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन बिरारी गांव में धान की फसल काटते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष इकदिल को सूचना देकर मशीन सीज कराई गई। अधिकारियों ने सभी हार्वेस्टर संचालकों और किसानों को चेतावनी दी है कि यदि बिना SMS सिस्टम वाली या बाहरी जनपद की मशीनों से कटाई की गई तो कड़ी कार्रवाई और जुर्माना दोनों होंगे। वहीं, भरथना क्षेत्र के तुरैया गांव में फसल अवशेष जलाने की एक घटना सामने आने पर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेष जलाने से बचें, क्योंकि इससे न केवल मिट्टी की उर्वरता घटती है बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। ऐसा करने पर किसानों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र से एक महिला अपनी 12 साल की बेटी के साथ घर से लापता हाे गई। इस बारे में लापता महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नांगल चौधरी थाना के गांव बुढ़वाल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी के घर से लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी 2007 में हुई थी। उसकी पत्नी बीते कल दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई। वह गया था कहीं बाहर उसने बताया कि उस दिन वह स्वयं और उसके पिता किसी निजी कार्य से बाहर गए हुए थे, जबकि उसकी मां भी घर पर मौजूद नहीं थीं। इसी दौरान उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ घर से गायब हो गई। जब वह घर लौटा तो उसने आस-पास और रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन पत्नी और बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला। शिकायत में बताया गया है कि उसकी पत्नी अपने पीहर बडनगर (पावटा) से फोन पर बात करने के लिए उसके पिता के मोबाइल का प्रयोग करती थी।
खराब हुई फसल पर 30 हजार प्रति हेक्टेयर की मांग:अशोकनगर में फसल बीमा राशि ट्रांसफर करने की अपील
अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा क्षेत्र के किसानों ने खाद, यूरिया और फसल मुआवजे की तत्काल उपलब्धता की मांग करते हुए संसाधनों में सुधार की मांग की है। किसानों की समस्याओं के समर्थन में कांग्रेस भी सामने आई। सोमवार को अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाह सहित कार्यकर्ताओं ने शाढ़ौरा तहसील कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शाढ़ौरा क्षेत्र के किसान अतिवृष्टि और अन्य कारणों से हुए भारी नुकसान से पीड़ित हैं। लेकिन अब तक फसलों का कोई सर्वे नहीं किया गया, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। किसानों में इससे भारी रोष व्याप्त है। कांग्रेस ने प्रशासन से कई मांगें की हैं ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें तत्काल पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन पर उतरेंगे। विधायक हरी बाबू राय ने कहा कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से समय-bound कार्रवाई करने का आग्रह किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि किसानों का हित हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए और उन्हें अन्यायपूर्ण आर्थिक नुकसान से बचाया जाना चाहिए। इस कदम के बाद प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजर है।
वित्त विभाग के सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस में कर्मचारियों की पर्सनल डिटेल गलत भरी जा रही है। ऐसे कर्मचारियों की संख्या हजारों में बताई जा रही है। इसके चलते अब राज्य सरकार ने एम्पलाई डेटाबेस के अंतर्गत कर्मचारियों की जन्मतिथि, नियुक्ति तारीख और बैंक खाता नम्बर व आधार नम्बर अपडेट करने की कार्यवाही शुरू कराने के निर्देश सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को दिए हैं। डेटा अपडेशन की यह कार्यवाही एक बार ही की जा सकेेगी। इसके लिए कार्यालय प्रमुख और आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) के प्रस्ताव के बाद बजट कंट्रोलिंग ऑफिसर (बीसीओ) पूरी जांच पड़ताल के बाद अनुमति देंगे। वित्त विभाग द्वारा इसको लेकर जारी निर्देश में कहा गया है कि कई कर्मचारियों और अधिकारियों के सेवा अभिलेख में संशोधन के लिए प्रस्ताव शासन को मिल रहे हैं। आईएफएमआईएस एम्पलाई प्रोफाइल में दर्ज की गई जानकारी को लेकर यह स्पष्ट किया जाता है कि कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड को अपडेट रखने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख और आहरण संवितरण अधिकारी की होती है। कार्यालय स्तर पर ही किए जाएंगे डेटा अपडेशन के काम आईएफएमआईएस में सर्विस रिकार्ड के आधार पर डेटा के अपडेशन की कार्यवाही होती है। इसलिए जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड में किसी तरह की गड़बड़ है उसे कार्यालय स्तर पर दुरुस्त कराया जाए। वित्त विभाग ने कहा है कि आईएफएमआईएस में ईएसएस मॉड्यूल में कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड सुधारने का काम आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) और बीसीओ स्तर के अधिकारी कर सकेंगे। अगर किसी कर्मचारी की जन्मतिथि में डेटा गड़बड़ दर्ज है तो लिपिकीय त्रुटि होने की दशा में कार्यालय प्रमुख और डीडीओ द्वारा बीसीओ को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बीसीओ इसका नियमानुसार परीक्षण कर बदलाव की अनुमति देंगे। बैंक खाता, आधार में भी हो सकेगा अपडेशन अगर जन्मतिथि में काट-छांट की गई है तो वित्त विभाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के आधार पर कार्यालय प्रमुख इसका अनुमोदन बीसीओ से लेंगे। इसके अतिरिक्त अगर किसी अन्य वजह से जन्मतिथि में बदलाव की स्थिति बनती है तो वित्त विभाग के नियमों के परीक्षण के आधार पर अनुमति दी जाएगी। वित्त विभाग ने कहा है कि इसी तरह बैंक खाता वितरण में संशोधन, आधार क्रमांक में संशोधन और नियुक्ति तारीख में संशोधन के ऑप्शन भी दिए गए हैं।
रायबरेली के बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के समीप एक अज्ञात डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान लखनऊ के जमालपुर कुर्रिमयाना, गोसाईगंज निवासी रामकृपाल (लगभग 55 वर्ष) पुत्र भोला प्रसाद और सेवलर, थाना गोसाईगंज निवासी कमलेश (लगभग 45 वर्ष) पुत्र देवीदीन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों सवारों को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार डीसीएम वाहन की तलाश में जुटी है।
अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन में मानसरोवर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका बीना जैन को ‘आयरन लेडी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया- चयन समिति संयोजक हुकुम चंद गणेशिया एवं ग्लोबल चांसलर रोमा इंटरनेशनल कल्चर विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की टीम ने बीना जैन का चयन उनकी कर्मस्थली से लेकर सामाजिक विकास तक किए गए काम और सेवा कार्यों के आधार पर किया है। साफा, शाल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए जाएंगे इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, औद्योगिक सेवा और प्रशासनिक क्षेत्र की चुनिंदा प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अतिथियों द्वारा राजस्थानी साफा, शॉल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए जाएंगे। विशेष आमंत्रण प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे, जो प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करेंगे। मंच ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 25 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रतिभाओं को आगामी G-25 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन (28-29 दिसम्बर) में विशेष आमंत्रण प्रदान किया जाएगा। बीना जैन को समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व, क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता और पवित्र भावना से समाज सेवा में निरंतर योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। उनकी कार्ययोजना सृजनशील समाज की स्थापना और विश्वबंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरक मानी जा रही है।
सांप के काटने से किसान की मौत:रायबरेली के गदागंज में व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। खेत से लौटते समय सांप ने उसे काट लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम निहोरे के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि राम निहोरे सुबह खेत गए थे और वापस लौटते समय उन्हें सांप ने काट लिया। घर आकर उन्होंने अपने परिवार को सांप के काटने की जानकारी दी। परिवार और गांव के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। सूचना मिलने पर गदागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिली है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देवरिया जिले के बसंतपुर धूसी के पास खजुरिया रजवाहा में रविवार शाम एक मगरमच्छ का बच्चा मिला। करीब डेढ़ फीट लंबे इस मगरमच्छ को पानी में तैरते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पहले इसे सांप या मछली समझा गया, लेकिन जब यह पानी से बाहर निकला तो लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा को दी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित रजवाहा से बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल बन गया। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन दरोगा ने उनसे मगरमच्छ के बच्चे को छोटी गंडक नदी में छोड़ने को कहा, लेकिन अध्यक्ष ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने जोर दिया कि यह कार्य वन विभाग के जिम्मेदार कर्मियों द्वारा ही किया जाना चाहिए ताकि जानवर को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके। इसके बाद अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा मगरमच्छ के बच्चे को अपने घर ले आए और उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया। वन दरोगा ने सोमवार को टीम भेजने का आश्वासन दिया था। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद मगरमच्छ के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ की स्थिति की जांच की और सुनिश्चित किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। इसके बाद वन कर्मियों ने उसे छोटी गंडक नदी में छोड़ दिया, जो उसका प्राकृतिक आवास है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि संभवतः बारिश और नहरों में बढ़े पानी के कारण यह मगरमच्छ आस-पास की नदियों से बहकर रजवाहा तक पहुंच गया होगा।
आगरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित नमक की मंडी में सोमवार सुबह चांदी के एक कारखाने में आग लग गई। आग की लपटें उठने लगी। आसमान में धुएं का गुबार छा गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। नमक की मंडी स्थित श्रीजी मार्केट में कुलदीप वर्मा का चांदी के आभूषण का कारखाना है। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कारखाने से धुआं उठते देखा। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया। धुआं और आग की लपटों से आसपास के लोग दहशत में आ गए। आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, आग तेजी से बढ़ती गई। सूचना पर कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ईदगाह फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी द्वितीय अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कारखाने में एलपीजी गैस के सिलेंडर और चांदी गलाने में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल भी बड़ी मात्रा में रखा था। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग और बढती तो गंभीर हादसा हो सकता था। वहीं, सुबह का समय होने और सोमवार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाजार में लोग नहीं थे।
भिवानी स्थित पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय शुरू हो गया है। जिसमें काउंसिलिंग द्वारा एडमिशन किए जा रहे हैं। पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों की मंजूरी मिली थी। अभी तक 80 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। जबकि 20 सीटें बची हुई है। इन बची हुई सीटों पर काउंसिलिंग जारी रहेगी। वहीं जल्दी ही काउंसिलिंग के जरिए इन सीटों को भी भरा जाएगा। इधर, कॉलेज में एडमिशन लेने पहुंचे छात्रों ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। पेरेंट्स ने दिखाया एमबीबीएस का सपनाकरनाल के गांव बेगमपुर निवासी राशि गोयत ने बताया कि यहां पूरा माहौल अच्छा है। फैकल्टी भी काफी अच्छी है। मैनेजमेंट, होस्टल व रूम आदि भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई में टीचरों ने भी पूरा सहयोग दिया। उनके परिवार में कजन डॉक्टर हैं। तीन बहनें पहले से एमबीबीएस कर रही है। यह सपना भी मेरे पेरेंट्स ने दिखाया था। जिस प्रकार नीट के लिए तैयारी की थी, वैसी पढ़ाई जारी रहेगी। ताकि अच्छा डॉक्टर बना जा सके। एमबीबीएस के लिए सबसे ज्यादा प्रेरणा परिवार ने दी, हमेशा बताते थे कि अब ऐसे कर-अब ऐसे करे। पिता प्राइवेट टीचर हैं और खेतीबाड़ी भी करते हैं। वहीं मां ग्रहणी हैं। उनकी ज्वाइंट फैमिली है। साथ पहुंची उनकी दादी सरोज देवी ने कहा कि अब हम बहुत खुश है। अब खुशी-खुशी घर जाएंगे। ताकि हमारी पोती डॉक्टर बनकर नाम रोशन करेगी। मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं अच्छी लगी, इसलिए यहां पर एडमिशन करवाया। 10वीं-11वीं में एमबीबीएस का सपना देखाएडमिशन लेने पहुंचे करनाल निवासी चिराग धनखड़ ने कहा कि यहां पहुंचकर काफी अच्छा लगा। फैकल्टी भी काफी अच्छी है और मैनेजमेंट भी। हर बच्चे का सपना होता है कि वह मेडिकल फिल्ड में जाए। मेडिक कॉलेज में जाने के बाद अलग ही फिलिंग आती है। परिवार में कोई और मेडिकल लाइन में नहीं हैं। उन्होंने 10वीं-11वीं कक्षा में एमबीबीएस करने का सपना बनाया था। तब पता लगा कि एमबीबीएस के लिए नीट का एग्जाम होता है, तो उसके लिए तैयारी की और पास कर लिया। उसके पिता गवर्नमेंट टीचर हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को EOW आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। EOW ने कोर्ट के निर्देश पर 24 सितंबर को रिमांड पर लिया था। जो 6 अक्टूबर को पूरी हो गई है। EOW के अधिकारियों का दावा है कि, चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। आने वाले दिनों में शराब घोटाले केस में जांच का दायरा बढ़ेगा। जिससे कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि, चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, तब से चैतन्य जेल में हैं। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ED को 3 महीने और EOW को दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर सरकार की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया था कि 3 महीने में विवेचना पूरी कर ली जाएगी। चैतन्य को 16.70 करोड़ की अवैध धनराशि मिली- ED शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया है। आरोप है कि शराब घोटाले से प्राप्त कुल राशि में से 16.70 करोड़ रुपए चैतन्य के हिस्से में आए। इस अवैध धन को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर कानूनी रूप देने का प्रयास किया गया। ED ने बताया कि चैतन्य बघेल ने ब्लैक मनी को सफेद दिखाने के लिए फर्जी निवेश रिकॉर्ड प्रस्तुत किए। इसके अलावा, उन्होंने सिंडिकेट के सहयोग से करीब 1000 करोड़ रुपए की धनराशि की हेराफेरी में भाग लिया। चैतन्य के प्रोजेक्ट में 13-15 करोड़ का निवेश ED की जांच में सामने आया है कि चैतन्य बघेल के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट (बघेल डेवलपर्स) में शराब घोटाले की धनराशि निवेश की गई थी। प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंटेंट्स के ठिकानों पर छापेमारी कर ED ने आवश्यक रिकॉर्ड जब्त किया था। प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट राजेन्द्र जैन के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में वास्तविक खर्च 13-15 करोड़ रुपए था, जबकि रिकॉर्ड में केवल 7.14 करोड़ रुपए दर्शाए गए। जब्त डिजिटल उपकरणों से यह भी पता चला कि बघेल की कंपनी ने एक ठेकेदार को 4.2 करोड़ रुपए कैश भुगतान किया, जिसे रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया। फर्जी फ्लैट खरीदी के माध्यम से धनराशि की हेराफेरी ED की जांच में पता चला कि त्रिलोक सिंह ढिल्लो ने 19 फ्लैट खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए बघेल डेवलपर्स को ट्रांसफर किए। इन फ्लैट्स को ढिल्लन ने अपने कर्मचारियों के नाम पर खरीदा, लेकिन भुगतान उन्होंने स्वयं किया। जांच में ढिल्लन के कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि फ्लैट्स उनके नाम पर खरीदे गए थे, लेकिन भुगतान ढिल्लो ने किया। यह पूरा लेन-देन 19 अक्टूबर 2020 को ही किया गया था। ED का कहना है कि यह लेन-देन पूर्व-योजना के तहत किया गया था, ताकि ब्लैक मनी को कानूनी रूप से चैतन्य बघेल तक पहुँचाया जा सके। 5 करोड़ कैश के बदले फर्जी ट्रांसफर ED के अनुसार, भिलाई के एक ज्वेलर्स ने चैतन्य बघेल को 5 करोड़ रुपए उधार दिए, लेकिन जांच में यह सामने आया कि ये पैसे बघेल की दो कंपनियों को लोन के रूप में ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद, उसी ज्वेलर्स ने बघेल की कंपनी से 6 प्लॉट खरीदे, जिनकी कीमत 80 लाख रुपए थी। ED ने बताया कि यह पैसा शराब घोटाले से आया कैश था, जिसे बैंक के माध्यम से ट्रांसफर करके कानूनी रूप में दिखाया गया। पैसे छुपाने के लिए फ्रंट कंपनियों और मध्यस्थों का इस्तेमाल ED का दावा है कि चैतन्य बघेल ने अवैध धन प्राप्त करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों का सहारा लिया, ताकि एजेंसियां इस लेन-देन को ट्रैक न कर सकें। उदाहरण के तौर पर, ढिल्लन सिटी मॉल में पैसा आया, इसके बाद ढिल्लन ड्रिंक्स के माध्यम से कर्मचारियों को ट्रांसफर किया गया। ED के मुताबिक, यही धन अंततः बघेल डेवलपर्स तक पहुंचा। एजेंसी का दावा है कि चैतन्य बघेल के पास कुल 16.70 करोड़ रुपए की अवैध राशि आई। इस तरह पैसे किए गए रोल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील सौरभ पाण्डेय ने बताया कि शराब घोटाले की जांच में मिले साक्ष्यों के अनुसार, चैतन्य बघेल ने भारी मात्रा में धन को कई स्तरों में लेयरिंग के माध्यम से पहुंचाया। कुल 1000 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, जिसमें पप्पू बंसल ने अपने बयान में खुलासा किया। शराब घोटाले के पैसों को चैनलाइज्ड तरीके से चैतन्य बघेल तक भेजा गया। इसमें लिकर स्कैम का पैसा पहले अनवर ढेबर के पास गया, फिर दीपेन चावड़ा के माध्यम से, उसके बाद केके श्रीवास्तव और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के जरिए अंतिम रूप से चैतन्य बघेल तक पहुंचा। सौरभ पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में शामिल व्यक्तियों के बीच गहरे आपसी संबंध हैं। अनवर ढेबर के मोबाइल चैट और रिकॉर्डिंग से भी यह पुष्टि हुई कि पैसा चैतन्य बघेल तक सही तरीके से ट्रांसफर किया गया। पूर्व सीएम के बेटे इसलिए हुई गिरफ्तारी बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया था कि पप्पू बंसल के बयान को आधार मानते हुए चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है जो सही नहीं है। पप्पू बंसल के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट है और वह बाहर घूम रहे हैं। किसके दबाव में उन्होंने इस तरह का बयान दिया है यह आप समझ सकते हैं। रिजवी ने कहा था कि 2022 से शराब घोटाले मामले में जांच चल रही है, और आज चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी तक एक भी समन चैतन्य बघेल को नहीं दिया गया है। मार्च में जब उनके घर में रेड की गई थी तब उनके सभी डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए थे। जो डॉक्यूमेंट एजेंसी ने मांगी थी, उन्हें सभी डॉक्यूमेंट को चैतन्य के जरिए दिया गया है। वकील ने कहा था कि ED की जांच में चैतन्य बघेल ने लगातार सपोर्ट किया है, जांच में भी शामिल हुए हैं लेकिन एक बार भी उनका बयान नहीं लिया गया। सीधे उनकी अरेस्टिंग की गई है। कानून को ताक पर रखकर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, उनका अपराध सिर्फ यही है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। A, B और C श्रेणियों में बांटकर शराब घोटाला A: डिस्टलरी संचालकों से कमीशन 2019 में डिस्टलरी संचालकों से प्रति पेटी 75 रुपए और बाद के वर्षों में 100 रुपए का कमीशन लिया जाता था। कमीशन देने में डिस्टलरी को नुकसान न हो, इसके लिए नए टेंडर में शराब की कीमतें बढ़ाई गईं। साथ ही फर्म में सामान खरीदने के लिए ओवर बिलिंग की अनुमति दी गई। B: नकली होलोग्राम वाली शराब की बिक्री डिस्टलरी मालिकों से अधिक मात्रा में शराब बनवाई गई और नकली होलोग्राम लगाकर सरकारी दुकानों में बेची गई। नकली होलोग्राम की आपूर्ति के लिए एपी त्रिपाठी ने सप्लायर विधु गुप्ता को तैयार किया। शराब की खाली बोतलें डिस्टलरी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अरविंद सिंह और उनके भतीजे अमित सिंह को दी गई। इसके अलावा, इन्हें नकली होलोग्राम वाली शराब के परिवहन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। सिंडिकेट ने प्रदेश के 15 जिलों में शराब बिक्री के लिए योजना बनाई। दुकानों में खपत का रिकॉर्ड सरकारी कागजों में दर्ज न करने की सलाह दी गई। डुप्लीकेट होलोग्राम वाली शराब बिना शुल्क जमा किए दुकानों तक पहुंचाई गई। शुरुआत में पेटी की कीमत 2,880 रुपए रखी गई थी, बाद में इसे 3,840 रुपए कर दिया गया। डिस्टलरी मालिकों को प्रति पेटी शुरू में 560 रुपए दिए गए, बाद में 600 रुपए कर दिए गए। जांच में ACB को साक्ष्य मिले कि सिंडिकेट ने दुकानों के कर्मचारियों और आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 40 लाख पेटी शराब बेची। C: डिस्टलरी सप्लाई एरिया बदलकर अवैध धन वसूलना देशी शराब की बिक्री के लिए डिस्टलरी के सप्लाई एरिया को 8 जोनों में बांटा गया। हर डिस्टलरी का जोन तय था और 2019 से टेंडर में नए सप्लाई जोन को वार्षिक कमीशन के आधार पर तय किया गया। एपी त्रिपाठी ने शराब बिक्री का क्षेत्रीय विश्लेषण मुहैया कराया ताकि क्षेत्र को कम-ज्यादा करके अवैध धन वसूला जा सके। EOW के साक्ष्यों के अनुसार, तीन वित्तीय वर्ष में डिस्टलरी ने C श्रेणी के तहत सिंडिकेट को 52 करोड़ रुपए दिए।
दुर्ग के दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 06 और 07 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय 'स्ट्रेंथनिंग वन हेल्थ सिनर्जीः कंबेटिंग एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (ए.एम.आर.) थ्रू क्रॉस सेक्टोरियल इनोवेशन एंड इंटीग्रेशन' है। इंडियन वेटनरी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मिलकर यह कार्यक्रम करवा रहा है। इसका उद्देश्य मानव, पशु, पर्यावरण और वन्यजीवों के बीच 'वन हेल्थ फ्रेमवर्क' को सशक्त बनाना है। इसका लक्ष्य बहु क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) की बढ़ती चुनौती से निपटना है। यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ. निधि रावत ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम, गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी शामिल होंगे। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण मलिक (पशुपालन आयुक्त, भारत सरकार), लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स रायपुर), डॉ. गिरीश चंदेल (कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर), प्रो. रविरत्न सक्सेना (कुलपति, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा पाटन), डॉ. विनोद कुमार वर्मा (कुलपति, लुवास, हिसार), डॉ. प्रज्ञा यादव (निदेशक, एनआईओएच, नागपुर), डॉ. जी. मणी (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड रायपुर) और डॉ. सुधीर कुमार (अध्यक्ष, इंडियन वेटनरी एसोसिएशन) सहित कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल होंगे। सह-आयोजन सचिव डॉ. सन्नाट ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों, शोधकर्ताओं, पशुचिकित्सकों, चिकित्सा विशेषज्ञों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। दो दिनों में 08 तकनीकी सत्र और पोस्टर प्रेजेंटेशन होंगे, जिनमें देशभर से लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
शरद पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को राजधानी के मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। वहीं, श्री हिंदू उत्सव समिति के देखरेख में भगवान श्रीराधा-कृष्ण की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष पं. चंद्रशेखर तिवारी ने शरद पूर्णिमा समारोह के लिए हर्षवर्धन चौकसे को संयोजक मनोनीत किया है। अध्यक्ष तिवारी ने बताया, शोभायात्रा रात 8 बजे से घोड़ा नक्कास स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होगी, जो जनकपुरी, जुमेराती, सिंधी मार्केट से होती हुई सोमवारा स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पहुंचेगी। कुछ देर के बाद शोभायात्रा फिर से शुरू होकर रात साढ़े 9 बजे बड़ा तालाब स्थित शीतल दास की बगिया पहुंचेंगी। यहां भगवान श्रीराधा-कृष्ण आकर्षक पुष्प सज्जित और विद्युत रोशनी से सुसज्जित नौका पर सवार होकर चांदनी रात में नौका विहार करेंगे। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आतिशबाज़ी, भजन संध्या और आरती का आयोजन होगा। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं को खीर का वितरण होगा नौका विहार के बाद भगवान श्रीराधा-कृष्ण पुनः शीतल दास की बगिया के घाट पर पधारेंगे। फिर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
दतिया में सोमवार को दतिया-बड़ौनी रोड पर रेलवे अंडरब्रिज के पास एक टेक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेक्सी का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, उसके शराब के नशे में होने की बात की है। अचानक नियंत्रण खोने के कारण वाहन पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में राजू अहिरवार (50), पन्नू लाल अहिरवार (60), अंगूरी परिहार (52), प्रखर परिहार (5), चिरौंजी यादव, आशा श्रीवास्तव और प्रहलाद यादव शामिल हैं। इनमें से कुछ को मामूली चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने टेक्सी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने सावधानी के लिए सड़क पर निगरानी बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग में ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त कर लिया है। बदमाशों ने रात में घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर कर पति-पत्नी के साथ मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात को द्वारकाराम निवासी कातरला के घर में घुसकर द्वारकाराम व उसकी पत्नी के साथ बदमाश रामलाल पुत्र भीखाराम, राकेश पुत्र मोहनलाल सहित अन्य ने मारपीट की। साथ ही बोलेरो गाडी से दरवाजे को टक्कर मार दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडृराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रामलाल पुत्र भीखाराम निवासी कातरला खिलेरियान धोरीमन्ना व राकेश पुत्र मोहनलाल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जालोर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में उपयोग में ली गई कैंपर गाडी को जब्त किया गया। रामलाल आले दर्जे का बदमाश, 9 मामले है दर्ज आरोपी रामलाल आले दर्ज का बदमाश है। इसके खिलाफ चोरी वा मारपीट के 9 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल आसुराम, दिनेश कुमार, अर्जुनराम, मिंटू शामिल रहें।
सीतापुर में बीएसए को बेल्ट से पीटने वाले प्रधानाध्यापक को जमानत मिल गई है। हालांकि जेल से शिक्षक बृजेंद्र वर्मा की रिहाई कब होगी, यह जमानत ऑर्डर बाहर आने के बाद ही साफ होगा। कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमले की धारा 307 हटने के बाद जिला जज न्यायाधीश कुलदीप कुमार ने शिक्षक को जमानत दे दी है। मामला विकासखंड महमूदाबाद के ग्राम नदवा का है। यहां पर तैनात शिक्षक/प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा का बीएसए कार्यालय पर स्पष्टीकरण देने के दौरान विवाद हो गया था। इस विवाद के दौरान आरोप है कि शिक्षक ने बीएसए की बेल्ट से पिटाई कर दी। इस मारपीट के दौरान कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने शिक्षक की भी पिटाई की थी। पूरे मामले का सीसीटीवी कोर्ट ने संज्ञान में लेने के बाद शिक्षक पर दर्द जानलेवा हमले की धारा को हटाने के निर्देश दिए थे। शिक्षक पर दर्ज जानलेवा हमले की धारा हटने के बाद शिक्षक के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि जमानत याचिका को लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद परिवार ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। शनिवार को सुनवाई होने के बाद भी फैसला न आने के चलते कोर्ट ने 6 अक्टूबर की तारीख तय की थी।
राजसमंद में आज सुबह से आसमान में बादलों की लुकाछुपी के साथ बारिश के आसार बने हैं। रविवार को हल्की बारिश के बाद आज फिर से बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम बारिश राजसमंद में 15 मिमी रिकॉर्ड की गई। राजसमंद में 15 मिमी बारिश राजसमंद में 15 मिमी रिकॉर्ड के अलावा कुंवारिया तहसील में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि शेष आमेट, भीम, देलवाड़ा, देवगढ़, गढ़बोर, केलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा, रेलमगरा, सरदारगढ़ व गिलूण्ड में सूखे की स्थिति रही। जिले में कुल औसत बारिश 1.46 मिमी रिकार्ड की गई। देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी जिले में 1 जून से अब 796 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसमें इस बार सर्वाधिक बारिश देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी रिकार्ड की गई। जबकि सबसे कम बारिश सरदारगढ़ में 456 मिमी रिकार्ड हुई है। राजसमंद झील ओवरफ्लो से शहरवासियों खुश इस बार की बारिश से राजसमंद झील के ओवर फ्लो होने से शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। राजसमंद झील पर इन दिनों पर्यटकों से रौनक बनी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर लबालब झील का आनन्द ले रहे हैं।
आगरा में भाई ने ली भाई की जान:बड़े भाई पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
आगरा में भाई-भाई के बीच हुए विवाद में एक भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कुशवाह के रूप में हुई है, और आरोप है कि उसके बड़े भाई ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान गला दबाकर हत्या की गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक मुकेश कुशवाह के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जिन्हें इस घटना से गहरा सदमा लगा है। मृतक के सात बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं। सबसे बड़ा बेटा 18 वर्ष का है, दूसरा बेटा 10 वर्ष का और तीसरा बेटा 7 वर्ष का है। परिवार की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम ने परिवार से मुलाकात की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठार में रविवार शाम शख्स (50) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वेद प्रकाश पटेल बेटा स्वर्गीय रामानुज पटेल के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के समय वेद प्रकाश की पत्नी घर में खाना बना रही थीं। जब उसने पति को आसपास नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। कमरे में जाकर देखा तो वेद प्रकाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कानूनी प्रक्रिया पूरी की। सोमवार सुबह शव को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। डॉ. आर.के. पाठक ने पोस्टमॉर्टम की प्रकिया पूरी की। परिजनों के अनुसार, मृतक वेद प्रकाश शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका दो बेटा और एक बेटी है, जो रीवा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया कि बेटी की बड़ी है। परिवार में किसी प्रकार के विवाद या तनाव की जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे आत्महत्या का कारण अज्ञात बना हुआ है। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किस कारण सुसाइड किया इसकी जानकारी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
पंजाब के लुधियाना में शाम नगर स्थित एक घर में नकली देसी घी डंप किया हुआ मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही छापेमारी की, जहां उन्हें बड़ी मात्रा में नकली घी मिला जो दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। 40 किलो नकली घी बरामद टीम ने पुलिस की मदद से घर में छापामारी की और 40 किलो नकली घी, सूखा पाउडर मिल्क और क्रीम बरामद किया। त्योहारों के मद्देनजर ये घी व अन्य सामान शहर में सप्लाई होना था। जिस घर में आज स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी की है, इसी घर में साल 2017 में भी छापामारी हुई थी। 2023 में आरोपी भगोड़ा घोषित यही नहीं, साल 2020 में भी दबिश के बाद अधिकारियों ने नकली सामान जब्त किया था। अब पांच साल बाद 2025 में छापामारी हुई और विभाग को फिर से नकली घी मिला है। आरोपी को पुलिस ने 2023 में ही भगोड़ा करार दिया था, जिसके चलते आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने कहा कि लोग अब घरों में नकली सामान छिपा कर रख रहे है, लेकिन अब लोगों के घरों में भी छापामारी की जाएगी। ये नकली देसी घी सूखे दूध और रिफाइंड आदि की मदद से बनाया जा रहा था। एक आरोपी गिरफ्तार उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि खाने-पीने का सामान जहां भी मिलावटी दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। अभी विभाग ने दूध, घी और क्रीम के सेंपल लेकर घर की मालकिन को गिरफ्तार कर लिया है।
आजमगढ़ के गंभीरपुर के ऐतिहासिक रामलीला मे रविवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा खर दुषण वध, सीता हरण, सबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता, लंका दहन का मंचन कार्यक्रम किया गया। लक्ष्मण द्वारा जब सूर्पनखा का नाक काट दिया जाता है तो वह खर, दुषण, तृषड़ा के पास जाती है। खर सूर्पनखा की यह हाल देखकर उससे पूछता है की तुम्हारी यह दशा किसने और क्यों की है। तब वह बताती है की वन मे दो लड़के आये है। उनके साथ एक महिला भी है। मै वहां गई तो छोटे वनवासी ने मेरा नाक और कान काट दिया। यह सुनकर खर पूरी सेना लेकर राम से युद्ध करने जाता है। वहां भीषण युद्ध होने के बाद खर, दुषण, तृषरा की मृत्यु हो जाती है। रावण से अपनी व्यथा बताती हैं सूर्पनखा सूर्पनखा रावण के पास जाती है। और अपनी व्यथा बताती है। तब रावण क्रोधित हो जाता है। और वह मामा मारीच के पास जाता है। और उससे मृग बनने के लिए कहता है। रावण के जबरदस्ती करने पर मामा मारीच मृग बनकर सीता और राम के पास जाते है। सीता जी मृग को देखकर उसकी खाल लाने को राम से कहती है। उसके बाद राम खाल लेने चलें जाते है। उसके बाद लक्ष्मण भी राम की आवाज सुनकर चलें जाते है। उसी समय रावण ब्राह्मण के रूप में भिक्षा मांगनेआता है। जब सीता जी भिक्षा देने जाती हैं। इस समय रावण उनका हरण करके लंका लेकर चला जाता है। कुटिया में नहीं दिखाई देती सीताजी उधर राम और लक्ष्मण जब कुटिया में वापस आते हैं तो उन्हें जब कहीं सीता नहीं दिखाई देती है तो वह लोग उन्हें खोजने लगते है। उसके बाद घायल अवस्था में जटायु मिलता है। और वह बताता है कि सीता जी का हरण एक राक्षस ने किया है। राम और लक्ष्मण वन में धीरे-धीरे सीता को खोजते हुए आगे बढ़ते हैं। तो उनकी मुलाकात शबरी से होती है। जो कि प्रभु श्री राम के प्रतीक्षा काफ़ी वर्षों से कर रही थी। और वह प्रभु श्री राम को देखते ही काफी खुश हो जाती है। और वह उन्हें खाने के लिए कंदमूल फल और बेर लेकर आती हैं। जिसे राम जी खाते है। लेकिन लक्ष्मण नहीं खाते। सबरी ही उन्हें सुग्रीव के बारे मे बताती है। उसके बाद राम और सुग्रीव की मित्रता होती है। उसके बाद सुग्रीव सीता की खोज के लिए अपनी बंदरी सेना को भेजते है। राम जी हनुमान को अपनी अंगूठी निकाल कर देते है की सीता को पहचान के लिए यह दें देना। उसके बाद हनुमान जी सीता जी को प्रभु श्री राम का सन्देश देते है। उसके उपरांत हनुमान जी को भूख लग जाने के कारण वह फल खाने लगते है और पेड़ तोड़ने लगते है। यह सन्देश सुनकर रावण हनुमान को बंदी बनाकर दरवार मे बुलाता है उसके बाद सबकी सलाह से हनुमान के पूछ मे आग लगा दी जाती है। हनुमान जी आग लगने के बाद पूरे सोने की लंका को जला देते है। इसके बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
गाजीपुर के उर्वरक और बीज व्यापारियों ने केंद्र सरकार से सारथी और आईजीएफएस पोर्टलों की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इन पोर्टलों की जटिल प्रणाली के कारण किसानों और दुकानदारों दोनों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम दिनेश कुमार के माध्यम से सौंपा है। व्यापार सेवा समिति गाजीपुर के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने पत्र में बताया कि कृषि मंत्रालय द्वारा लागू यह प्रणाली तकनीकी रूप से जटिल है। इसके कारण समय पर बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को उर्वरक और बीज मिलने में दिक्कत आ रही है। नेटवर्क की समस्या, बार-बार डेटा अपलोड करने की बाध्यता और पोर्टल की धीमी गति से व्यापार प्रभावित हो रहा है। कई दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हुई है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उर्वरक कंपनियों द्वारा अनावश्यक वस्तुएं थोपी जा रही हैं, जिससे दुकानदारों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। कुछ छोटे व्यापारी तो कर्मचारियों का वेतन देने में भी असमर्थ हो गए हैं। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से आगामी बुवाई सीजन को देखते हुए इन पोर्टलों की अनिवार्यता तुरंत समाप्त करने का अनुरोध किया है। इसका उद्देश्य किसानों और व्यापारियों की सुविधा सुनिश्चित करना तथा खाद, बीज और कीटनाशकों की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखना है।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग लगने से श्रीमाधोपुर उपखंड के जलालपुर निवासी 25 वर्षीय पिंटू गुर्जर की मौत हो गई। रविवार रात करीब 11 बजे हुई इस घटना में कुल आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई। 1 साल पहले वाहन दुर्घटना में हुआ था घायल पिंटू गुर्जर 26 अगस्त से ट्रोमा सेंटर में भर्ती थे। उनके परिवार के सदस्य जगदीश गुर्जर ने बताया कि पिंटू का एक साल पहले गुजरात में वाहन दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के बाद से इलाज चल रहा था। वह गुजरात में टाइल मार्बल लगाने का काम करते थे। 'उसे जल्द ही छुट्टी मिलने वाली थी' मृतक के मौसेरे भाई ओमप्रकाश ने बताया कि पिंटू स्वस्थ हो रहे थे और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने वाली थी। घटना के समय पिंटू के ताऊ के बेटे दशरथ और ओमप्रकाश के साथ उनके बहनोई सुरेश भी वहीं मौजूद थे। हादसे में मरने वाले पिंटू के मौसी के बेटे ओमप्रकाश ने बताया कि- हमने धुआं निकलते ही स्टाफ को आग की जानकारी दी थी, लेकिन करीब 20 मिनट तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच डिपार्टमेंट के सारे डॉक्टर भाग गए। धुएं से दम घुट गया आग कुछ मिनटों में ही पूरे वार्ड में फैल गई, मेरा भाई भी अंदर ही था। घटना के डेढ़ घंटे बाद पिंटू को कमरे से बाहर निकाला। आग से उसका शरीर नहीं जला था, लेकिन कमरे में धुएं के कारण उसका पूरा मुंह काला हो गया था। जब वे पिंटू को नीचे लेकर गए, तो वहां कोई डॉक्टर नहीं था। पिंटू के पिता कानाराम खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उनके एक बड़े भाई रामेश्वर और बड़ी बहन सजना देवी हैं। पारिवारिक परिस्थितियों के कारण पिंटू को पढ़ाई बीच में छोड़कर मजदूरी करनी पड़ी थी। वह पिछले पांच साल से मजदूरी कर रहे थे। घटना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 8 मरीजों की मौत:ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा, 6 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।(पूरी खबर पढ़ें...) परिजन का दावा- जलते मरीजों को छोड़कर भागा स्टाफ:20 मिनट पहले ही बताया था आग लगी; किसी का मुंह जला, किसी की दम घुटने से मौत जैसे ही धुआं उठा उन्होंने स्टाफ को बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। करीब 20 मिनट बाद आग से पूरा वार्ड घिर गया। हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों की मदद करने की बजाय मौके से भाग गया। (पूरी खबर पढ़ें...)
बारिश से खेतों में फसलें खराब:नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ी, 24 घंटे में 24MM बारिश रिकॉर्ड
डीडवाना-कुचामन जिले में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर तक रुक-रुककर जारी रहा। पिछले 24 घंटों में डीडवाना में सबसे ज्यादा 24 एमएम, लाडनूं में 21 एमएम, मकराना में 18 एमएम, नावां क्षेत्र में 17 एमएम, छोटी खाटू में 14 एमएम, मौलासर में 13 एमएम और परबतसर में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं कुचामन में सबसे कम 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। डीडवाना शहर के साथ-साथ आजवा, सिंघाना, नवरंगपुरा और पाटण गांवों में तेज बरसात का सिलसिला जारी है। आसमान में लगातार बिजली चमकने और गरजने के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। फसलों में खराब बढ़ा इस बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पहले ही अतिवृष्टि और अनियमित बारिश से मूंग, मोठ और बाजरे की करीब 70 से 80 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें झुक गई हैं और कटी हुई उपज भीगने से सड़ने लगी है। किसान बची हुई फसल को सुरक्षित करने के लिए खेतों में जुटे हैं और कई कृषि यंत्रों की मदद से जल्दबाजी में कटाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा तो शेष फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर किसानों से सतर्क रहने और बिजली कड़कने के दौरान खुले खेतों में काम न करने की सलाह दी है। ऑरेंज अलर्ट के बीच डीडवाना-कुचामन का मौसम फिलहाल अस्थिर बना हुआ है, जो किसानों के लिए राहत के बजाय आफत साबित हो रहा है।
करोजन साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो कोरकॉन-2025 सोमवार को जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एसोसिएशन फॉर मैटेरियल्स प्रोटेक्शन एंड परफॉरमेंस (एएमपीपी) इंडिया चैप्टर की ओर से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत समेत विभिन्न देशों से 900 से अधिक प्रतिनिधि और 100 से अधिक प्रदर्शक कंपनियां शामिल हुईं। सम्मेलन में क्षरण नियंत्रण, सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर और मटेरियल प्रोटेक्शन पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। ऑयल-गैस, ऊर्जा, रक्षा, उर्वरक, रिफाइनरी, न्यूक्लियर और समुद्री संरचनाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने टेक्निकल सेशंस, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और डिफेंस वर्कशॉप के जरिए नई तकनीकों और वैश्विक प्रथाओं पर चर्चा की। एएमपीपी इंडिया चैप्टर के सेक्रेटरी दीपेन झवेरी ने कहा- कोरकॉन-2025 ने ‘सुरक्षित, संरक्षित और सतत विश्व’ की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए उद्योग, शिक्षा और रक्षा क्षेत्र को एक साझा मंच पर जोड़ा है। भारत में क्षरण की आर्थिक चुनौती पर चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने बताया- देश की जीडीपी का लगभग 4% यानी करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए हर साल क्षरण से प्रभावित होते हैं। प्रभावी रोकथाम उपायों से 15 से 35% तक की बचत संभव है। 1992 से सक्रिय एएमपीपी इंडिया चैप्टर ने इस आयोजन के माध्यम से भारत को सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर और मटेरियल प्रोटेक्शन इनोवेशन का उभरता केंद्र बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
2021 बैच की IAS अधिकारी वैशाली जैन ने सोमवार सुबह रतलाम जिला पंचायत की नई CEO का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने श्रृंगार श्रीवास्तव की जगह ली है, जिन्हें भोपाल नगर निगम का अपर आयुक्त बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद वे सीधे TL (टाइम लिमिट) की बैठक में शामिल हुईं। वैशाली जैन इससे पहले रीवा में एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। जिले की कमान 4 प्रमुख महिला अफसरों के हाथवैशाली जैन की पदस्थापना के साथ ही रतलाम जिले की पूरी प्रशासनिक कमान अब महिला अधिकारियों के हाथ में आ गई है। शासन ने हाल ही में कलेक्टर के रूप में मिशा सिंह को पदस्थ किया था। रीवा में वकीलों ने लड्डुओं से तौलने की थी तैयारीरतलाम ट्रांसफर होने पर पिछले गुरुवार को रीवा में वकीलों ने उनके लिए विदाई समारोह रखा था। वकील उन्हें लड्डुओं से तौलकर सम्मानित करना चाहते थे, हालांकि वे विनम्रतापूर्वक तराजू पर नहीं बैठीं। उन्होंने तराजू को प्रणाम कर वकीलों का आभार जताया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन से बनाई थी पहचानरीवा के वकीलों ने विदाई समारोह के दौरान कहा था कि एसडीएम रहते हुए वैशाली जैन ने भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, कालाबाजारी और भू-अर्जन घोटाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर आम लोगों का भरोसा जीता था। उनकी इसी कार्यशैली के कारण वे काफी लोकप्रिय थीं।
सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण छपारा स्थित भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं। सोमवार सुबह 9 बजे से वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते निचले इलाकों में सतर्कता अलर्ट जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री उदय मर्सकोले ने बताया कि बांध में लगातार जल की आवक हो रही है। इसी कारण लगभग 305 क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के गेट खोले जाने का असर बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा में वैनगंगा नदी पर भी देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए बालाघाट और गोंदिया में भी अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। रविवार को दिन में एक घंटे तेज बारिश हुई थी और सोमवार सुबह से भी बारिश जारी है।
पूरे यूपी से आशा वर्कर्स सोमवार को लखनऊ पहुंचीं। यहां इको गार्डन में वह वेतन बढ़वाने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रही हैं। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध आल इंडिया सेंट्रल कांउसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के बैनर तले प्रदर्शन हो रहा है। आशा वर्कर्स का कहना है कि 5 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उमसभरी गर्मी में आशा वर्कर्स हंगामा और नारेबाजी कर रही हैं। उनका कहना है कि सरकार उनके कामों को नजरअंदाज कर रही है। आशा वर्कर्स की 5 सूत्री मांग 1) आशा कर्मियों को 45/46 वे भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुरूप राज्य स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन, मातृत्व अवकाश, ईएसआई, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी और पेंशन गारंटी की मांग। 2) 10 लाख रु के स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख के जीवन बीमा गारंटी की मांग। 3) आशा कर्मियों के काम के घंटे तय करने की मांग। 4) 2017 से अब तक के लम्बित भुगतानों का आकलन कर उसका भुगतान सुनिश्चित करने की मांग। 5) प्रदेशभर में भुगतान के नाम पर होने वाली वार्षिक घूसखोरी रोकने के लिए एक निगरानी तंत्र बनाने की मांग।
फतेहाबाद पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग की आड़ में ठगी के नए जाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार, लोग मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स के माध्यम से सामान मंगवाते हैं, लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर साइबर अपराधी नागरिकों को ठगने में लगे हुए हैं। हाल ही में देशभर में पार्सल डिलीवरी स्कैम के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग लाखों रुपए गवां बैठे हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने आमजन को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। महंगे गिफ्ट और कस्टम शुल्क के नाम पर ठगे जा रहे लोगपुलिस के अनुसार, इस स्कैम में ठग खुद को कूरियर एजेंट, कस्टम अधिकारी या विदेशी मित्र बताकर दावा करते हैं कि आपके नाम से विदेश से कोई महंगा गिफ्ट आया है। कभी-कभी इसमें सोना, हीरे-जवाहरात, नकद राशि या महंगे ब्रांडेड सामान का लालच दिया जाता है। इसके बाद कॉल, ईमेल या वॉट्सऐप संदेश भेजकर यह बताया जाता है कि पार्सल एयरपोर्ट के कस्टम विभाग में फंसा है। उसे छुड़ाने के लिए तुरंत टैक्स या शुल्क चुकाना होगा। शुरुआत में मामूली रकम मांगी जाती है, लेकिन एक बार भुगतान करने के बाद लगातार नए-नए चार्जेज की मांग शुरू हो जाती है। ठग लालच और डर दोनों दिखाते हैंएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि ऐसे स्कैम में ठग लालच और डर दोनों का इस्तेमाल करते हैं। वे कभी महंगे उपहार का लालच देकर तो कभी कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर पीड़ितों पर दबाव बनाते हैं। ऐसी ठगी में अनजान नंबर या ईमेल से गिफ्ट संदेश आना, केवल UPI या ई-वॉलेट से पेमेंट की मांग, निजी बैंक अकाउंट में पैसे डालने का दबाव व बिना रसीद के कंपनी/कस्टम के नाम पर पैसे मांगने की बात कही जाती है। यह बरतें सावधानीएसपी ने बताया कि ऐसे मामलों में सबसे महत्वपूर्ण है सतर्क रहना। किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या लिंक पर भरोसा न करें और भुगतान से पहले पूरी तरह पुष्टि करें। यदि वास्तव में कोई पार्सल विदेश से आया हो, तो केवल अधिकृत वेबसाइट या कंपनी के कस्टमर केयर से ही संपर्क करें। व्यक्तिगत जानकारी आधार, पैन, बैंक अकाउंट नंबर या ओटीपी साझा न करें।
अलवर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पीएफ आरडीए अधिनियम को निरस्त करना, जीपीएफ की राशि खातों में जमा कराना, 30 अक्टूबर 2017 की अधिसूचना के अनुसार वेतन निर्धारण करना और महंगाई भत्ते की एरियर राशि का नगद भुगतान करना शामिल है। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने बताया- राज्य सरकार को महासंघ ने 5 जनवरी को मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में 23 सितंबर को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पुनः ज्ञापन भेजा गया। मगर सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। मांग नहीं मानी गई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 15 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान करीब 27 विभागों के कर्मचारी संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से प्रकाश पटेल, पेमाराम, शीश मोहम्मद, देवीसिंह, चरणजीत मुखीजा और गोपाललाल मीणा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला बाजार में बीती रात एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में झारखंड नायक नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने आज रांची-चाईबासा मेन रोड (NH 75E) को कराइकेला थाना के पास जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार के लिए मुआवजे और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। सड़क जाम के कारण रांची-चाईबासा मेन रोड पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो गया है। सूचना मिलते ही कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर डटे हुए हैं। वे मांगें पूरी होने तक जाम हटाने से इनकार कर रहे हैं।
दिल्ली में एक 18 साल की MBBS स्टूडेंट से एक महीने तक रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को FIR दर्ज कराई, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 20 साल के एक युवक ने उसे दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एक होटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाया था। वहां उसके दो दोस्त भी थे। तीनों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती के बेहोश होने पर मुख्य आरोपी ने उसका रेप किया, जबकि अन्य दो युवकों ने इसे रिकॉर्ड किया। पीड़ित के मुताबिक, मुख्य आरोपी के दोस्तों ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद आरोपी रेप का वीडियो दिखाकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगा और पूरे सितंबर में बार-बार उसके साथ रेप किया। आरोपी ने मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी। हरियाणा के जींद की रहने वाली है स्टूडेंटपीड़ित हरियाणा के जींद की रहने वाली है, जो डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी के हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने कहा कि अमनप्रीत से उसकी दोस्ती थी। इसलिए जब अमन ने उससे पार्टी की बात कही तो उसने उस पर यकीन कर लिया। लेकिन, अमन ने रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। फिर इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। होटल का सीसीटीवी डिलीट हो चुका हैवहीं होटल के मालिक ने बताया कि दोनों 5 सितंबर की करीब रात 11:30 बजे होटल आए थे। लड़का और लड़की दोनों ने रजिस्टर में एंट्री की थी। उनके पास कुछ खाने-पीने का सामान भी था। दोनों ने अगली सुबह 10:50 चेक आउट कर लिया था। इसके 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच के एक टीम होटल आई। उन्होंने उन्हीं दोनों के बारे में पूछताछ की। हालांकि, होटल के ऑटो डिलीट सिस्टम की वजह से 15 दिन पुराना सीसीटीवी अपने आप डिलीट हो चुका है। इसलिएम हमने जांच टीम को रजिस्टर में उनकी एंट्री की कॉपी दे दी है। इस मामले में आदर्श नगर थाने में 3 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अमनप्रीत की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के ठिकानों का पता लगाने के लिए तकनीकी और मैनुअल जांच भी की जा रही है। --------------------क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. श्रीमाधोपुर में 12वीं की छात्रा के साथ रेप:कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ, आपत्तिजनक वीडियो बनाया श्रीमाधोपुर में एक 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के नाना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा अपने ननिहाल में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि छह माह पहले रविकुमार सैनी से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... जयपुर की होटल में कॉलेज छात्रा से रेप:रिश्तेदार ने झूठ बोलकर बुलाया, धोखे से खिलाया नशीला पदार्थ जयपुर की होटल में कॉलेज छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। गांव से आए रिश्तेदार युवक ने झूठ बोलकर कॉलेज छात्रा को मिलने बुलाया था। धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। जालूपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित कॉलेज छात्रा की शिकायत पर FIR दर्ज की। पूरी खबर पढ़ें...
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से 8 मरीजों की जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आग को नियंत्रित करने के लिए गुहार लगाने के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारी मौके से भाग गए। सुरक्षा गार्ड को बेसिक जानकारी तक नहीं थी कि फायर फाइटिंग सिस्टम को काम कैसे लेना है। लोग मरीजों को शिफ्ट करने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हर कोई अपनी जिम्मेदारी से भागता हुआ दिखाई दिया। मौतों के बाद सीएम के दौरे की जानकारी मिलते ही जिम्मेदार मौके पर पहुंचे। बताया गया कि कैसे उनकी मेहनत से आग को कंट्रोल किया गया। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। फायर फाइटिंग सिस्टम चलाना नहीं आतागार्ड राम अवतार शर्मा ने बताया कि उन्हें दिन के 230 रुपए मिलते हैं और उन्हें फायर फाइटिंग सिस्टम चलाना नहीं आता है। 4 से 5 लोगों को बाहर निकालने में लोगों की मदद की है। जिम्मेदार समय पर एक्टिव होते तो यह घटनाक्रम नहीं होताधरने पर बैठे सीकर के पिंटू गुर्जर (मृतक) के परिजनों ने बताया कि उनकी बस यही मांग है कि उन्हें न्याय चाहिए। उनके मरीज की अस्पताल में मौत हो गई है और डॉक्टर कह रहे थे कि एक-दो दिन में मरीज को छुट्टी मिल जाएगी। परिजनों ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके मरीज का शव कहां है। प्रशासन से मांग की है कि आगे से ऐसी कोई दिक्कत न हो और किसी और मरीज के साथ ऐसा न हो। भरतपुर की रुक्मणि (मृतक) के भाई दिलीप सिंह ने बताया कि यह हादसा प्रशासन की गलती के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने लापरवाही नहीं बरती होती, तो यह घटना नहीं घटती। दिलीप सिंह ने आगे बताया कि रुक्मणि को बचाने के लिए उनका बेटा शेरू गया था, लेकिन धुएं के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब उसकी हालत में सुधार है। शॉर्ट सर्किट किस कारण से हुआएसएमएस ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने की घटना के बाद एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शॉर्ट सर्किट किस कारण से हुआ और आग सबसे पहले कहां पहुंची।साथ ही, टीम यह भी जांच करेगी कि क्या लोगों को बचाया जा सकता था, उस दौरान कितने लोग और स्टाफ वार्ड के अंदर मौजूद थे, और क्या फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा था। एफएसएल टीम उन सभी पहलुओं पर जांच करेगी कि क्या समय पर कार्रवाई करके और उचित सुरक्षा उपायों का पालन करके लोगों की जान बचाई जा सकती थी। टीम ने आग लगने के कारण जले हुए कई नमूने भी एकत्र किए हैं। विपक्ष ने हादसे को सिस्टम द्वारा की गई हत्या करार दिया हादसे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि फायर उपकरण, केबल, स्विच, बिल्डिंग और बेड्स जैसे सभी उपकरणों की एक निश्चित समय सीमा होती है और नियमित रूप से यह जांच की जानी चाहिए कि वे कब तक चलेंगे। क्या हम किसी हादसे का इंतजार करते हैं? उन्होंने इसे महज एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम द्वारा की गई हत्या बताया।------------------हादसे से जुड़ी ये 3 खबर भी पढ़िए... 1. 8 जान लेने वाली SMS-अस्पताल की आग 12 तस्वीरों में:जान बचाने के लिए ICU के मरीजों को सड़क पर रखना पड़ा, खुद परिजन लेकर भागे जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। रात करीब 11:20 बजे ट्रॉमा सेंटर में आग लगी। इसके बाद परिजन मरीजों को लेकर भागने लगे। पढ़ें पूरी खबर2. परिजनों का दावा - जलते मरीजों को छोड़कर भागा स्टाफ:20 मिनट पहले ही बताया था आग लगी; किसी का मुंह जला, किसी ने दम घुटने से तोड़ा दम जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल अग्निकांड में बड़ी लापरवाही के आरोप हैं। पीड़ित परिवारों का दावा है कि- 'जैसे ही धुआं उठा उन्होंने स्टाफ को बताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। करीब 20 मिनट बाद आग से पूरा वार्ड घिर गया। हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों की मदद करने के बजाय भाग गया।' (पूरी खबर पढ़ें)3. जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 8 मरीजों की मौत:ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा, 6 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह आग ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। (पूरी खबर पढ़ें)
लखनऊ नगर निगम ने आखिरकार सहारा शहर को सोमवार को सील कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि पहले अंदरवालों को बाहर करो तब हम जाएंगे। यहां अब भी कई परिवार अंदर हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन भारी पुलिस बल लेकर पहुंचा है। सहारा शहर के अंदर गहमागहमी का माहौल है। कर्मचारी और अंदर रहने वाले लोग सड़कों पर निकल आए हैं। वे लोग गुस्से में नगर निगम के अधिकारियों को भला-बुरा कह रहे हैं। दूसरी तरफ नगर निगम अपने एक्शन मोड में है। वह तय जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। पहले 3 तस्वीरें देखिए... सहारा शहर पर एक्शन के पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग पढ़िए...
टीकमगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय परशुराम मातृशक्ति संगठन ने दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए और एक-दूसरे को पान खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। संगठन की जिला अध्यक्ष नीतू द्विवेदी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन किया गया। महिलाओं ने देवी मां के भजन गाकर आराधना की। संगठन की सदस्य रजनी और ऋतु की ओर से सभी महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें तय किया गया कि 10 अक्टूबर को करवा चौथ के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन होगा। संगठन को मजबूत करने के लिए महिला सदस्यों से सुझाव मांगे गए और जिले में सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। तस्वीरें देखिए...
लुधियाना के हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद में केंद्र सरकार भी जुट गई है। जिला प्रशासन ने हलवारा एयरपोर्ट का सिविल वर्क पूरा होने के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा तो अब केंद्र की टीम हलवारा आकर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की जांच करेगी। जांच में फिट पाए जाने पर टीम इसे क्लीयरेंस देगी और तब यहां से उड़ानें शुरू हो सकेंगी। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की टीम टर्मिनल बिल्डिंग को क्लीयरेंस देने से पहले जांच के लिए हलवारा पहुंच रही है। टीम की क्लीयरेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एयरपोर्ट टर्मिनल को राज्य सरकार से टेकओवर कर देगी। क्लीयरेंस के बाद उड़ानें होंगी शुरू रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से क्लीयरेंस मिलने के बाद उड़ाने शुरू करने की कवायद की जाएगी। लुधियाना के हलवारा से कहां-कहां के लिए उड़ानें शुरू होंगी इसको लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसर होमवर्क में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब का होगा विकास केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कुछ दिन पहले हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया था और डीसी को निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा करने को कहा था। उसके बाद डीसी ने सभी अफसरों व निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौके का जायजा लिया और टर्मिनल बिल्डिंग समेत तमाम काम पूरे होने की घोषणा की और राज्य सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर जानकारी दी।
अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले के मामले में प्रॉपर्टी डीलर्स एंड बिल्डर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन देकर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कई मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। एसोसिएशन के महासचिव राकेश जैन ने बताया कि 30 सितंबर को अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर्स एंड बिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज नानकानी पर जमीनी विवाद के कारण जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने उनकी कार जला दी और लूटपाट की। इस हमले में मनोज को अपना पैर गंवाना पड़ा। महासचिव ने बताया कि वर्तमान में जो पुलिस की ओर से जांच की जा रही उससे संगठन संतुष्ट नहीं है। मनोज ने होश में आने के बाद हमलावरों और उनके समर्थकों के नाम पुलिस को बताए। अभी भी वर्तमान में कई मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इसके साथ ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी का कारोबार बढ़ने लगा है। इस घटना के बाद से कई प्रॉपर्टी कारोबारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में एसपी से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।
भोपाल में गौ मांस से भरी कार जब्त:बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपी कार चालक फरार
भोपाल के परवलिया सड़क इलाके में सोमवार सुबह गौमांस से भरी एक कार को जब्त किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर कार की घेराबंदी की, लेकिन मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि घटना विधि ढाबे से रंगला पंजाब ढाबे की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने जब्त की गई कार से गाय की मुंडी, पांव, खाल और करीब एक क्विंटल से अधिक मांस बरामद किया है। फिलहाल, वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रायसेन में कायस्थ महासभा ने यूपीएससी (CAPF) सहायक कमांडेंट शांतनु भारद्वाज और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) से सहायक कोषालय अधिकारी बने हेमंत दायमा को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम भगवान चित्रगुप्त राधा कृष्ण मंदिर, भोपाल रोड पर रविवार रात को आयोजित किया गया। इस अवसर पर, दोनों सफल उम्मीदवारों ने उपस्थित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपनी सफलता की रणनीति साझा की और बताया कि कैसे कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक भूपेंद्र श्रीवास्तव, सुबोध सक्सेना, नरेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राम नारायण सक्सेना, पुष्पेंद्र सक्सेना, नीरज सक्सेना, अक्षय श्रीवास्तव और वीरेंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रमों में ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि वन्य जीव पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं और मानव एवं वन्यजीव के सहअस्तित्व का महत्व क्या है। ईको विकास समिति और ग्रामीण गाइड के सहयोग से गांव-गांव में संवाद कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि “बाघ मां दुर्गा का वाहन है” और अन्य वन्य प्राणी भी देवी-देवताओं से जुड़े हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। खेल, नृत्य और नुक्कड़ के जरिए संदेशडिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने बताया कि परिक्षेत्र पिपरिया में पर्यटन गाइड और वनकर्मियों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। परिक्षेत्र बागरा में वन एवं वन्यजीव संरक्षण पर केंद्रित नृत्य, गायन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। साफ-सफाई और शपथ कार्यक्रम भी आयोजितपरिक्षेत्र देनवा में पर्यटन स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और समिति सदस्यों को सतपुड़ा पर आधारित चलचित्र दिखाकर जागरूक किया गया। वहीं, पचमढ़ी परिक्षेत्र में ईको-पर्यटन स्थलों की सफाई कर पर्यटकों और गाइड को वन्यजीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनभागीदारी से बढ़ाई जा रही जागरूकताएसटीआर पिपरिया के सहायक संचालक आशीष खोपराघड़े ने कहा कि “वन्यजीव संरक्षण का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से सामूहिक चेतना बढ़ाना है। इससे ग्रामीणों और पर्यटकों में वन्यजीवों की सुरक्षा और सतत पर्यटन के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जा सकेगी।”
सलकनपुर में मंदिर के पास तालाब में शव मिला:दाहिने हाथ पर ॐ गुदा हुआ है; बॉडी किसकी, अभी पता नहीं
सीहोर जिले के ग्राम सलकनपुर में सोमवार सुबह एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, घटना देवीधाम के पास स्थित तालाब की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिनों से पानी में पड़ा हुआ था और फूलने के बाद पानी की सतह पर आ गया। शव तालाब की बेल और कचरे में फंसा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय स्वीपरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसके दाहिने हाथ पर ‘ॐ’ शब्द गुदा हुआ पाया गया है। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शव की पहचान कराई जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
शाजापुर के शहरी हाईवे पर स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह से ही चक्का जाम की स्थिति बन गई। 6 दिन की छुट्टी के बाद सोयाबीन और प्याज की बंपर आवक के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। जाम के चलते प्याज से भरा एक लोडिंग वाहन ट्रैक्टर से टकराकर नहर में गिर गया। घटना मंडी के बाहर हुई। लोडिंग वाहन में प्याज की बोरियां भरी थीं, जिन्हें बाद में नहर से बाहर निकाला गया। नहर में बारिश का थोड़ा पानी जमा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वाहन में एक आठ साल का बच्चा भी सुरक्षित रहा। मंडी में सड़क दोनों ओर लंबी कतारें लग जाती है मंडी में सोयाबीन और प्याज की अत्यधिक आवक के कारण यह जाम लगा। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें प्रतिदिन ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंडी के आसपास सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस संबंध में मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार ने बताया कि प्याज और सोयाबीन की ज्यादा आवक के कारण यह स्थिति बनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुबह के समय बना जाम लगभग दो घंटे बाद सामान्य हो जाएगा। किसान बोले- रोजाना 5 बजे से जाम शुरू तनोडिया से आए किसान लखन मालवीय ने बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही जाम लगना शुरू हो जाता है, क्योंकि किसानों को अपना माल मंडी के बाहर खड़ा करना पड़ता है। मंडौदा के किसान प्रकाश ने बताया कि उनका 50 कट्टी प्याज से भरा लोडिंग वाहन ट्रैक्टर से टकराकर नहर में उतर गया था, हालांकि सभी सुरक्षित रहे। यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने कहा कि उनकी टीम लगातार मंडी गेट पर तैनात है और वे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे।
जालोर में बारिश का अलर्ट:आज जिले में तेज बरसात की संभावना, कल से बढ़ सकती है सर्दी
जालोर में 4 दिन से बादलों ही आवाजाही के साथ रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई हैं, जिसके प्रभाव से जालोर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने जालोर में आज भी जिले में 20-30 किमी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दे कि जालोर में भाद्राजून तहसील में रविवार रात को हल्की बारिश हुई। वही, अन्य जगह मौसम सामान्य बना हुआ हैं। पिछले तीन दिन से बारिश का मौसम बता दे जालोर जिले में पिछले तीन दिन से बारिश का मौसम बना हुआ हैं। इसके प्रभाव से जिले के कई भागों में अच्छी तो मध्यम बारिश हुई हैं। रात में भाद्राजून में 5 एमएम बारिश हुई। जिससे एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया। हालांकि जालोर जिला मुख्यालय पर अब तक हल्की बूंदाबांदी के अलावा कोई बारिश नहीं हुई। सुबह के समय मौसम में हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, 5-6 अक्टूबर को तेज बारिश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम का असर जालोर समेत प्रदेश भर में सबसे अधिक 5 और 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा रहेगा। जिसके प्रभाव से जालोर समेत जिले के कई भागों में तेज से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। यह रहा तापमान जिसके प्रभाव से जालोर में शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन के तापमान में 0.1 डिग्री बढ़ोतरी होकर 32.2 व रात के तापमान में 0.1 डिग्री गिरावट के साथ 24 डिग्री दर्ज किया गया है। वही शनिवार को दिन का तापमान 32.1 डिग्री व रात का तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया था।