डिजिटल समाचार स्रोत

मरे हुए मवेशियों के बीच इलाज कर रहे डॉक्टर:पशु अस्पताल से नहीं उठे मुर्दा मवेशी, बदबू से परेशान डॉक्टर और लोग

कोटा में मुर्दा मवेशियों को फेंकने का विवाद अब और गहराता जा रहा है। अभी तक भी शहर से मुर्दा मवेशी नहीं उठ रहे है। हालांकि निगम की गोशाला से जैसे तैसे इन्हें उठवाया जा रहा है लेकिन शहर के पशु चिकित्सालय से अभी तक मुर्दा मवेशी नहीं उठ रहे है। अस्पताल परिसर में पड़े मृत पशुओं से उठ रही दुर्गंध के कारण न सिर्फ इलाज का काम प्रभावित हो रहा है, बल्कि चिकित्सक, स्टाफ और पशुपालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में पशुपालक अपने बीमार मवेशियों को इलाज के लिए लेकर पहुंचते हैं, लेकिन परिसर में फैली बदबू के चलते वहां रुकना तक मुश्किल हो गया है। डॉ.भंवर सिंह ने बताया कि पिछले चार पांच दिन से मवेशियों को नहीं उठाया जा रहा है। हमने अपने स्तर पर भी कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्थिति यह है कि हमारे यहां काम करने वाले स्टाफ को वॉमिटिंग तक हो रही है। बदबू इतनी तेज है कि अस्पताल में काम करना मुश्किल होता जा रहा है। मृत मवेशियों से निकलने वाली दुर्गंध में अमोनिया और सड़ांध की गैसें होती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। साथ ही साथ दूसरे पशुओं में संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है। मृत पशुओं के लंबे समय तक पड़े रहने से बैक्टीरिया और कीटाणुओं के पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इससे न सिर्फ अस्पताल परिसर अस्वच्छ हो रहा है, बल्कि अन्य बीमार पशुओं में संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है। गौरतलब है कि आंवली में मुर्दा मवेशियों को फैंकने को लेकर विवाद चल रहा है। ठेकेदार की गाडी में तोडफ़ोड़ कर दी गई थी, जिसके बाद से शहर से मवेशियों को उठाने का काम बंद पड़ा हुआ है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:41 am

SP ने 4 लापरवाह पुलिसकर्मी को किया लाइन हाजिर:ग्रामीणों ने लगाया था हमलावरों से मिलीभगत का आरोप; शिकायत पर लिया एक्शन

टोंक जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में SP राजेश कुमार मीना ने 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें पीपलू थाना और घाड़ थाना क्षेत्र के जवान शामिल हैं। एसपी राजेश कुमार मीना ने पीपलू थाना क्षेत्र के तीन और घाड़ थाना क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है। कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही के आधार पर की गई है। बताया गया कि बजरी खनन और अवैध परिवहन रोकने में नाकाम रहे पुलिसकर्मियों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों के नाम एसपी मीना ने बताया कि हैड कॉन्स्टेबल टीकमचंद गुर्जर, कॉन्स्टेबल भागचंद, रामराज और शिवराज गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया है। इनमें हैड कॉन्स्टेबल टीकमचंद गुर्जर, कॉन्स्टेबल भागचंद और रामराज पीपलू थाने के हैं, जबकि शिवराज गुर्जर घाड़ थाने में तैनात था। यह भी चर्चा है कि पुलिस मुख्यालय जयपुर से बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। इसे आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। गहलोद गांव की घटना से जुड़ रहा मामला ज्ञात रहे कि 17 दिसंबर को पीपलू थाना क्षेत्र के गहलोद गांव में 15 से 20 लोगों ने हथियारों से दो युवकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल मुकेश जाट की मंगलवार रात जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शव आने से पहले ग्रामीणों का विरोध मुकेश जाट की मौत की सूचना के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने शव आने से पहले ही हंगामा कर दिया था। लोगों ने सड़क किनारे धरना देकर प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए एडीएम, एएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिसकर्मी की मिलीभगत का आरोप प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी पर हमलावरों से मिलीभगत का आरोप लगाया था। इसी दिन शाम को एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई को ग्रामीणों की शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लिया, पूरे मामले का फीडबैक लिया और उसके बाद यह निर्णय किया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:41 am

नारनौल में ट्रक की टक्कर में कार में लगी आग:तीन दोस्तों की जिंदा जलने से हुई मौत, नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ हादसा

हरियाणा के नारनौल में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पहले हुआ, जहां तेज रफ्तार कैंटर ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और कार सवार तीनों लोग बाहर नहीं निकल सके। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शहर के पास लगते गांव नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त उर्फ दारा सिंह तथा एक टैक्सी चालक प्रवीण उर्फ पौमी रात को किसी काम से बाहर गए हुए थे। वे रात को किया की क्रेंस कार में सवार होकर रात को करीब ढाई बजे वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान एक कैंटर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दोनों में लगी आग हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिसके कारण राजकुमार यदुवंशी, रविदत्त तथा प्रवीण की मौके पर ही गाड़ी के अंदर जलकर मौत हो गई। हादसे में कैंटर में भी आग लग गई थी, मगर कैंटर का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने निकाले शव हादसे की सूचना लोगों ने दमकल, पुलिस व एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। वहीं दमकल कर्मियों की मदद से तीनों के शव कार से निकाले गए। जिसके बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तीनों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। राजकुमार रह चुके पूर्व जिला पार्षद इस हादसे में मारे गए गांव नीरपुर निवासी राजकुमार यदुवंशी एडवोकेट थे। वे पूर्व में जिला पार्षद भी रह चुके। वहीं रविदत्त कपड़ा व्यापारी हैं। इनका नारनौल में सुभाष पार्क के सामने कपड़े का एक बड़ा शोरूम है। जबकि प्रवीण पेशे से टैक्सी चालक है। दोनों के दो-दो पुत्र बताया जा रहा है कि राजकुमार यदुवंशी और रविदत्त उर्फ दारा सिंह दोनों के दो-दो पुत्र हैं। रविदत्त के एक पुत्र की शादी हो चुकी है। वहीं प्रवीण उर्फ पौमी पेशे से टैक्सी चालक है। पु पुलिस कर रही जांच प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस दर्दनाक हादसे से नारनौल शहर और गांव नीरपुर में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:40 am

बहराइच में जंगली जानवर का हमला, 2 घायल:लोगों के शोर मचाया तो छोड़कर भागा

बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चनैनी गांव में गुरुवार सुबह एक जंगली जानवर के हमले में दो ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद दोनों की जान बच सकी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब चनैनी गांव निवासी राम धीरज यादव (50) और नागे (35) टहलने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ महिलाओं को शोर मचाते हुए भागते देखा, जिनके पीछे एक जंगली जानवर था। दोनों ग्रामीण महिलाओं को बचाने के लिए आगे बढ़े, तभी जानवर ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद उनकी चीख सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोर मचाने और दौड़ने पर जंगली जानवर खेतों की ओर भाग गया। हमले में राम धीरज यादव और नागे के हाथों पर घाव हो गए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि हमलावर जानवर तेंदुआ था। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:39 am

ऑटो की टक्कर से बाइक सहित उछला युवक, मौत:खंडवा नगर निगम कर्मचारी को कल ही मिली थी पहली सैलरी; 3 दिन पहले जन्मदिन था

खंडवा में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों वाले घर में मातम बिखेर दिया। माता चौक से जेल रोड जा रहे एक बाइक सवार युवक को ऑटो ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बाइक समेत हवा में उछल गया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय आर्यन गौहर के रूप में हुई है, जो शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता और पहलवान चेतन गौहर का बेटा था। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ऑटो (MP 12 R 2540) को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसी दिन मिली थी पहली सैलरी, 3 दिन पहले मना था जन्मदिन इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। आर्यन का 3 दिन पहले (21 दिसंबर) ही जन्मदिन था, जिसे परिवार ने धूमधाम से मनाया था। दुखद संयोग यह है कि आर्यन 3 महीने पहले ही नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी पर लगा था और हादसे वाले दिन (बुधवार) ही उसे जिंदगी की पहली सैलरी मिली थी। वह अपनी पहली कमाई की खुशी घर ले जा पाता, उससे पहले ही काल बन आए ऑटो ने उसे कुचल दिया। पिता बोले- क्या जिंदगीभर ऐसे ही खिलाते रहोगे? बेटे का शव देखकर पिता चेतन गौहर बिलख पड़े। उन्होंने रुंधे गले से बताया कि जन्मदिन पर जब वे आर्यन को अपने हाथों से खाना खिला रहे थे, तब बेटे ने मजाक में कहा था- 'पापा, क्या जिंदगीभर ऐसे ही खाना खिलाते रहोगे?' परिवार आर्यन की हर खुशी का ख्याल रखता था। उसे बाइक का शौक था, इसलिए 2 साल पहले ही उसे नई गाड़ी दिलाई थी। हवा में उछल गई थी बाइक, परखच्चे उड़े हादसा माता चौक से जेल रोड जाने वाले रास्ते पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक हवा में कई फीट ऊपर उछल गई और सड़क पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। आर्यन के सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दोस्त उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मातम पसरा हुआ है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:38 am

BHU के सिलेबस में शामिल हुआ दीनदार ख़ान का योगदान:मुगलकालीन जागीरदार और दिलदारनगर के संस्थापक पर होगी पढ़ाई

दिलदारनगर के संस्थापक दीनदार ख़ान को लेकर क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण सामने आया है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इतिहास विभाग ने अपने स्नातकोत्तर (एम.ए.) पाठ्यक्रम में मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब के शासनकाल के प्रमुख जागीरदार कुँअर नवल सिंह सिकरवार उर्फ़ मुहम्मद दीनदार ख़ान के योगदान को सम्मिलित किया है। इसी क्रम में एम.ए. परीक्षा में उनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाने को इतिहास को व्यापक और संतुलित दृष्टि से देखने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इतिहासकारों के अनुसार कुँअर नवल सिंह सिकरवार औरंगज़ेब काल के प्रभावशाली जागीरदार थे। वे वर्तमान गाजीपुर जनपद के परगना ज़मानियां के जागीरदार तथा दीनदारनगर (आज का दिलदारनगर) के संस्थापक माने जाते हैं। उनका जन्म बिहार के कैमूर जनपद के समहुता गांव में हुआ था। वे सिकरवार राजपूत वंश से थे और इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद मुहम्मद दीनदार ख़ान कहलाए। उन्होंने मुग़ल प्रशासन के अंतर्गत राजस्व व्यवस्था, प्रशासनिक संतुलन और स्थानीय शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उनका कार्यक्षेत्र गाजीपुर के कमसार क्षेत्र से लेकर बिहार के परगना चैनपुर तक फैला था। उनके भाई दानिश ख़ान को औरंगज़ेब द्वारा दत्तक पुत्र का दर्जा मिला, जबकि उनके पुत्र कुँअर धीर सिंह उर्फ़ बहरमंद ख़ान चैनपुर के फौजदार रहे। बीएचयू इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजीव श्रीवास्तव के अनुसार, इस पाठ्यक्रम समावेशन से छात्रों को मुग़ल कालीन स्थानीय नेतृत्व की भूमिका समझने का अवसर मिलेगा। इतिहास केवल सम्राटों और केंद्रीय सत्ता तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय जागीरदारों, क्षेत्रीय नेतृत्व और प्रशासनिक संरचना की भूमिका को समझने की नई दृष्टि मिलेगी। दीनदार ख़ान के वंशज एवं दिलदारनगर निवासी डॉ. कुँअर नसीम रज़ा सिकरवार ने इसे गाजीपुर के क्षेत्रीय इतिहास के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। बीएचयू के इस निर्णय से इतिहासकारों, शोधार्थियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:37 am

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 तमंचे जब्त:पंचायत चुनाव के लिए बन रहे थे हथियार, दो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई की साजिश को बुढ़ाना पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुढ़ाना के कांधला मार्ग से मंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर एक खेत में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर बुढ़ाना पुलिस ने छापेमारी की, जहां से असलम पुत्र नूर हसन और महताब पुत्र अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। 11 बने तमंचे, 6 अधबने हथियार जब्तछापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 पूरी तरह तैयार तमंचे, एक पोनिया 315 बोर, एक पोनिया 12 बोर, 6 अधबने तमंचे और अधबनी पोनिया बरामद की। इसके अलावा नाल, सांचा मशीन, ड्रिल मशीन, आरी, हथौड़ा, वेल्डिंग मशीन समेत कई अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए। पंचायत चुनाव के लिए कर रहे थे सप्लाईपूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार बना रहे थे। इन हथियारों की सप्लाई रिजवान, शाहरुख और ‘मोटी’ नाम की महिला के जरिए की जाती थी। गिरोह हरिद्वार, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल और फैजाबाद समेत कई जिलों में हथियार पहुंचा चुका है। आरोपियों ने अब तक करीब 100 से 150 तमंचे सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की है। हथियारों की कीमत 2500 से 10 हजार रुपए तक बताई गई। एसएसपी ने टीम को किया सम्मानितवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बुढ़ाना पुलिस टीम की सराहना की और टीम को सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। 7 महीनों में 3 फैक्ट्री, 512 हथियार बरामदएसएसपी ने बताया कि पिछले सात महीनों में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 3 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 512 अवैध हथियार और 1022 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:35 am

हरदोई में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर:घने कोहरे के कारण आठ यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर

हरदोई में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उन्नाव-कटरा हाईवे पर दिल्ली से हरदोई जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक सहित कुल आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हरपालपुर क्षेत्र के लमकन गांव के पास उन्नाव-कटरा मार्ग पर हुई। बुद्ध विहार डिपो की यह रोडवेज बस दिल्ली से हरदोई जा रही थी। हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। बस में चालक और परिचालक के अतिरिक्त लगभग 22 यात्री सवार थे। घायलों में बस चालक मनोज सिंह (30), परिचालक विनोद (40), यात्री दयावती (34), उमेश (40), नीलम (36), अनिल (38), सुनीत सिंह (35) और विनोद (38) शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुनीत सिंह, दयावती, उमेश, नीलम और अनिल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:34 am

अंबेडकरनगर में रीडिंग कैंपेन शुरू:स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए समाचार पत्र पढ़ना अनिवार्य

अंबेडकरनगर के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही एक 'रीडिंग कैंपेन' शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि विकसित करना और उनका 'स्क्रीन टाइम' कम करना है। इस अभियान के तहत, पुस्तकों के साथ-साथ समाचार पत्रों को भी विद्यालयों की दैनिक पठन संस्कृति का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र में बताया गया है कि समाचार पत्र पढ़ने से विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर पकड़ मजबूत होती है। यह भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, इससे भाषा शैली और लेखन क्षमता में सुधार होता है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार, नियमित पठन से आलोचनात्मक व तार्किक सोच का विकास होता है, एकाग्रता बढ़ती है, तथा सामाजिक जागरूकता एवं संवेदनशीलता में वृद्धि होती है। प्रार्थना सभा में 10 मिनट का समय 'समाचार वाचन' के लिए निर्धारित किया गया शासन ने सभी माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि उनके पुस्तकालयों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित समाचार पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ये समाचार पत्र विद्यार्थियों की सुगम पहुंच में हों। अभियान के तहत, प्रतिदिन प्रार्थना सभा में 10 मिनट का समय 'समाचार वाचन' के लिए निर्धारित किया गया है। इसमें विद्यार्थी रोटेशन के आधार पर संपादकीय लेख के मुख्य अंश, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल जगत की प्रमुख खबरें पढ़कर सुनाएंगे। इसके अलावा, समाचार पत्र से चुने गए पांच नए कठिन शब्दों का अर्थ भी प्रार्थना सभा में बताया जाएगा। विद्यार्थियों को समाचार पत्रों की संरचना से प्रेरणा लेकर अपने विद्यालय के लिए मासिक या त्रैमासिक 'विद्यालय समाचार पत्र' या 'मैगज़ीन' तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसका संपादन विद्यार्थियों की टीम करेगी, जिसमें विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों को समाचार के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:32 am

ललितपुर में क्रिसमस का उत्साह:चर्च में रात में हुई ईश वंदना, आकर्षक सजावट की गई

ललितपुर में क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कचहरी मार्ग स्थित डॉन बॉस्को चर्च को आकर्षक ढंग से बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया गया था। बुधवार रात 12 बजे डॉन बॉस्को चर्च में फादर ने ईश वंदना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने शांति, प्रेम, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया है। फादर ने बताया कि प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया खुशहाल हो सकती है। रात करीब 12 बजे चर्च में घंटों की आवाज के साथ ईश वंदना की गई, जिसके साथ ही प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर उल्लास और खुशी का माहौल रहा और अनेक लोग मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित सेंट जोन्स चर्च को भी रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। गुरुवार सुबह से ही इस चर्च में अनेक लोग पहुंचने लगे। बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। दोनों चर्चों में प्रभु यीशु सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां भी बनाई गई थीं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:31 am

बीकानेर के मोमासर गांव में धर्मांतरण की आशंका:क्रिसमस पर घर में एकत्र 35 जनों को पुलिस ले गई, विहिप नेता भी थाने के आगे

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में क्रिसमस के मौके पर कथित धर्म परिवर्तन की आशंका का मामला सामने आया है। बीमारी का इलाज करने के नाम पर लोगों को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत के बाद पुलिस 35 लोगों को मोमासर से श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आई है। अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इलाज के नाम पर बुलाने का आरोप विश्व हिन्दू परिषद् के श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन प्रमुख श्याम जोशी ने बताया कि विहिप की टीम सुबह छह बजे ही मोमासर गांव पहुंच गई थी। यहां एक घर में धर्म परिवर्तन की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस बीच घर में लोगों को बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया गया था। आरोप है कि इन लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों को थाने लाया गया। थाने में हो रही पूछताछ पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि लोगों से जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था या किसी अन्य गतिविधि के तहत उन्हें एकत्र किया गया था। कुल 35 लोगों को थाने लाया गया है, जिनसे अलग-अलग स्तर पर पूछताछ की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आरोप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि वे लंबे समय से मोमासर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की गतिविधियों को लेकर शिकायत करते आ रहे थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। संगठनों का आरोप है कि कई परिवारों को प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था। विहिप ने बताई पूरी स्थिति विश्व हिंदू परिषद के श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन प्रमुख श्याम जोशी ने बताया कि थाने लाए गए 35 लोगों में तीन-चार स्थानीय मोमासर के निवासी हैं, जबकि बाकी बाहर से आए हुए बताए जा रहे हैं। इनमें कुछ परिवार चूरू जिले के भी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह करीब छह बजे कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से यह आयोजित नहीं हो सका। मामले की छानबीन की जा रही है। अब तक एफआईआर नहीं श्याम जोशी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया जाएगा। पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पूछताछ और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई और स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी से फोन पर बात नहीं हो सकी। उधर, एडिशनल एसपी (ग्रामीीण) बनवारी लाल ने इस बारे में कोई सूचना नहीं होने की बात कही।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:30 am

व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी:बागपत में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी, व्यापारियों में आक्रोश

बागपत के टटीरी कस्बे में एक व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टटीरी कस्बा निवासी व्यापार संघ महामंत्री अंकुर शर्मा को यह धमकी दी गई थी। अंकुर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अवनीश नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि व्यापारियों को भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। पीड़ित अंकुर शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति झगड़ालू प्रवृत्ति का है और अक्सर लोगों से विवाद करता रहता है। इस घटना के बाद अंकुर शर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:30 am

कंटेनर और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर:पांच घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

उन्नाव में गुरुवार सुबह बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ की ओर से आ रहे एक कंटेनर और बांगरमऊ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कंटेनर का कंडक्टर और बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कंटेनर लखनऊ से आ रहा था, जबकि रोडवेज बस बांगरमऊ से लखनऊ की ओर जा रही थी। मुस्तफाबाद गांव के सामने दोनों वाहन अचानक टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की। घायलों में कंटेनर के कंडक्टर शैलेश यादव (34 वर्ष, निवासी मैनपुरी) शामिल हैं। रोडवेज बस में सवार यात्रियों में प्रकाश (60 वर्ष), सुनील (40 वर्ष), रेनू (35 वर्ष, सभी निवासी नैनसुख खेड़ा, फतेहपुर 84) और उमेश (24 वर्ष, निवासी रसूलाबाद, उन्नाव) शामिल हैं। सूचना मिलते ही बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। रोडवेज बस के चालक राजकुमार वर्मा (48 वर्ष, निवासी एटा) इस हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने सक्रियता से सामान्य किया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:30 am

क्रिसमस पर चर्च और कॉन्वेंट स्कूल को लाइट से सजाया:विदिशा के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं हुईं, भाईचारे का संदेश फैलाया

विदिशा में ईसा मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के गिरजाघरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक विशेष सामूहिक प्रार्थनाएं हुईं। विशेष जन्मोत्सव प्रार्थनाएं बुधवार देर रात शुरू हुईं। मध्यरात्रि 12 बजे ईसा मसीह के जन्म की घोषणा की गई, और चर्च परिसर 'हैप्पी क्रिसमस' के संदेशों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग प्रार्थना में शामिल हुए और भाईचारे का संदेश फैलाया। शहर के सेंट मैरी स्कूल, कॉलेज, कॉन्वेंट स्कूल और अन्य गिरजाघरों को रंग-बिरंगी लाइट झालरों और सितारों से सजाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नाटकों के माध्यम से ईसा मसीह के जीवन और उनके संदेशों को श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघरों में जरूरतमंद लोगों को कंबल और मिठाइयां वितरित की जाएंगी। दिनभर श्रद्धालु गिरजाघरों में आकर ईसा मसीह के दर्शन करेंगे और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देंगे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:29 am

आजमगढ़ में क्रिसमस डे पर भी घना कोहरा:कोहरे के कारण लाइट जला कर चल रही है गाड़ियां, जिला प्रशासन ने दिए पर्याप्त अलाव जलाने के निर्देश

आजमगढ़ मे कोहरे का कहर लगातार जारी है। क्रिसमस डे के दिन भी जिले में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में घने कोहरे के कारण दिन में चलने वाली गाड़ियां लाइट जला कर चल रही है। विगत बुधवार से जिले में कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। वहीं रविवार को आजमगढ़ में दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। यही कारण है कि दोपहर तक कोहरा छाया रहा। रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। वहीं कोहरे के कारण दृश्यता तीन मीटर ही रह जा रही है। ऐसे में सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। जिले में लोग ठिठुरते हुए अपने गंतव्य स्थलों को आते जाते दिखे। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इस मौसम का असर बसों और रेलों पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूर दराज जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 4 घंटे में अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने वाली बसें 6 घंटे से 7 घंटे में पहुंच रही हैं। इसका मुख्य कारण घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का कम होना है। जिले में घने कोहरे के कारण ही गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे जो वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और घना कोहरा पड़ेगा इसके साथ ही सर्दी भी पड़ेगी। कोहरे का असर सड़कों पर भी पड़ा है। यही कारण है कि 9 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से जा टकराई थी। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे चुका है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:28 am

गाजीपुर KVK के वैज्ञानिक डॉ. ओमकार को ‘उत्कृष्ट वैज्ञानिक सम्मान:लखनऊ में सीएम योगी ने प्रशस्ति-पत्र और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

गाजीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. ओमकार सिंह को ‘उत्कृष्ट वैज्ञानिक सम्मान’ से योगी सरकार ने सम्मानित किया है। यह सम्मान चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में हुए राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने डॉ. ओमकार सिंह को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट किया गया। डॉ. ओमकार सिंह ने किसानों को एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM), मौसम पूर्वानुमान, फसल प्रबंधन और फसल सुरक्षा के निवारक उपायों पर लगातार जागरूक किया। उन्होंने खेतों में मित्र कीट और शत्रु कीट के संतुलन के लिए पारिस्थितिकी अभियांत्रिकी की अभिनव तकनीक अपनाकर कीट नियंत्रण को बढ़ावा दिया। डॉ. सिंह ने किसानों के खेतों पर जैव कीटनाशकों का संवर्धन, वनस्पति कीटनाशकों के प्रयोग और प्राकृतिक कृषि के विभिन्न घटकों को प्रचारित किया। इससे जिले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती को नई दिशा मिली है। मशरूम और मधुमक्खी पालन से बढ़ी किसानों की आय डॉ. ओमकार सिंह ने किसानों को उचित मार्गदर्शन देकर आय के वैकल्पिक स्रोत विकसित कराए। गाज़ीपुर जिले में मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आजीविका बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. ओमकार सिंह के नाम 17 अनुसंधान पत्र, 7 दूरदर्शन वार्ता, 10 लाइव बहस कार्यक्रम, 3 रेडियो कार्यक्रम, 30 लोकप्रिय लेख, 6 बुक चैप्टर, 3 प्रशिक्षण मैनुअल, 3 संपादित मैनुअल और पौध सुरक्षा से जुड़ा एक पेटेंट दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों, कार्यशालाओं और 50 से अधिक प्रसार साहित्य में योगदान दिया है। पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान डॉ. ओमकार सिंह को इससे पहले भी शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार, युवा वैज्ञानिक पुरस्कार और उत्कृष्ट विस्तार वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस नवीनतम सम्मान पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों और जिले के किसानों में खुशी की लहर है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:27 am

परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाई:बाराबंकी के होटल से मिला शव, लखनऊ का रहने वाला था

बाराबंकी शहर के छाया चौराहे के मधुबन लॉज के कमरा नंबर 14 में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने परिजन से बात करते-करते फांसी पर झूल गया। दो दिन के भीतर होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। मृतक की पहचान लखनऊ निवासी शशांक सक्सेना (पुत्र प्रदीप सक्सेना) के रूप में हुई है। वह टिकैत राय तालाब कॉलोनी, थाना बाजार खाला, जनपद लखनऊ का निवासी था। बताया जा रहा है कि उसकी बाराबंकी में रिश्तेदारी थी, जिसके कारण वह यहां रुका हुआ था। युवक ने देर रात अपने घरवालों से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कथित तौर पर फांसी लगाई। घटना की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शहर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:27 am

गुरुग्राम के अस्पताल में नवजात की संदिग्ध भर्ती:ट्रैफिकिंग का शक जताकर डॉक्टर ने पुलिस बुलाई, रेप पीड़िता का बच्चा निकला

गुरुग्राम में बसई चौक स्थित एसएस अस्पताल में एक नवजात शिशु को बिना मुख्य डॉक्टर की जानकारी के भर्ती करवाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। अस्पताल संचालक डॉ. श्याम सिंह को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत बच्चों की तस्करी का शक जताते हुए सेक्टर-9 थाना पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर ने अपनी पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। डॉक्टर श्याम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इसकी जानकारी या अनुमति नहीं ली गई। हालांकि पुलिस जांच में पता चला कि यह बच्चा एक 15 साल की नाबालिग रेप पीड़ित लड़की है और इस संबंध में पहले ही सेक्टर 10ए में एफआईआर दर्ज है। परिस्थितियां संदिग्ध लगने पर पुलिस बुलाई उन्होंने बताया कि इस बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी और परिस्थितियां संदिग्ध लगीं। बच्चों की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने कोई जोखिम नहीं उठाना चाहा और फौरन पुलिस को अलर्ट कर दिया। पार्टनर पर मिलीभगत का आरोप डॉक्टर ने अपनी पार्टनर पर लापरवाही और संभावित मिलीभगत के आरोप लगाए, जिससे मामला और गंभीर हो गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. श्याम सिंह से विस्तृत शिकायत दर्ज की और तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी। अस्पताल के रिकॉर्ड्स की छानबीन की गई, स्टाफ से पूछताछ हुई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। रात को ही पेरेंट्स तलाशे पुलिस ने नवजात के असली माता-पिता का पता लगा लिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कोई तस्करी का मामला है, या फिर गलतफहमी या अनियमितता के कारण ऐसा हुआ। पेरेंट्स से पूछताछ कर रही पुलिस देर रात पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता की कस्टडी में सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चे के माता-पिता की पहचान सत्यापित हो गई और वे वैध अभिभावक पाए गए हैं। बच्चे की सेहत ठीक है और कोई खतरा नहीं था। पेरेंट्स की जानकारी में मामला इस बारे में सेक्टर 9 थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर जांच की गई तो यह लड़का रेप पीड़ित का मिला। उनकी जानकारी में यह मामला है और पेरेंट्स को बच्चे की कस्टडी दे दी है। इस बच्चे को पीलिया था, जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया था। सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच जारी रखी है। अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया की अनियमितता, स्टाफ की भूमिका और डॉक्टर की पार्टनर के खिलाफ लगाए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। यदि कोई लापरवाही या नियम उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:26 am

हनुमानगढ़ में खिली धूप, ठंड से मिली थोड़ी राहत:न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना; 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी सर्दी

हनुमानगढ़ में गुरुवार की सुबह खिली धूप के साथ हुई, जिससे क्षेत्र में ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ समय के लिए निजात मिली है।मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। यह 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को धूप निकलने के बावजूद ठंड बढ़ी थी और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। पाला पड़ने की है आशंकामौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह राहत केवल एक-दो दिन की हो सकती है। इसके बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है। यदि धुंध नहीं पड़ती है, तो रात में पाला पड़ने की आशंका है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है।इस बीच, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने से बच्चों को सर्दी से राहत मिलेगी। यह अवकाश 5 जनवरी तक जारी रहेगा, जिससे बच्चे घर पर सुरक्षित रह सकेंगे। फसलों को नुकसान का डरकृषि विशेषज्ञों ने किसानों को चेतावनी दी है कि यदि न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर पाला पड़ने की स्थिति बनती है, तो फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है। कोहरा न होने की स्थिति में रात के समय तापमान में अधिक गिरावट आती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि पाला पड़ने की आशंका होने पर समय पर हल्की सिंचाई करें और मौसम विभाग की ताजा अपडेट पर लगातार नजर रखें।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:25 am

फतेहाबाद में दो बच्चों के पिता ने की सुसाइड:रात को पत्नी से कहासुनी के बाद लगाया फंदा; सुबह लटका मिला

फतेहाबाद जिले के भट्‌टू क्षेत्र के गांव ढींगसरा में दो बच्चों के पिता ने सुसाइड कर ली। बुधवार रात को पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तैश में आए पति ने छत से रस्सी के सहारे फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन उठे तो उन्हें लटका हुआ मिला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, गांव ढींगसरा निवासी बहादुर लुहार (41) मजदूरी करता था। उसको शराब पीने की लत थी। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच बुधवार रात को कहासुनी हुई। इससे गुस्साए बहादुर ने छत से रस्सी बांधी और उसमें गर्दन डालकर लटक गया। मृतक ने जूते तक पहने हुए थे। परिवार में पत्नी और एक बेटी-एक बेटा गांव ढींगसरा के सरपंच सुभाष चंद्र ने बताया कि बहादुर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अतिरिक्त एक बेटी व एक बेटा है। बेटी करीब 18 साल की है जबकि बेटा 16 साल का है। परिजनों के बयान लिए जाएंगे-एसएचओ भट्‌टू थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजन जैसा बयान देंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:23 am

मध्यरात्रि गिरिजाघरों में मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव:सतना में मिस्सा के बाद चर्च में गूंजे प्रभु यीशु के जयघोष

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व पर शहर के गिरिजाघरों में उत्साह देखने को मिला। बस स्टैंड स्थित सेंट विंसेंट कैथेड्रल चर्च को विशेष रूप से सजाया गया, जहां रोशनी, प्रार्थना और भक्ति का अद्भुत संगम नजर आया। चर्च परिसर रंग-बिरंगी डेकोरेटिव लाइट्स, झिलमिलाते क्रिसमस ट्री और आकर्षक चरनी से सजे रहे, जिसने श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर ईसाई समाज के लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में शामिल होकर भाईचारे का संदेश देते दिखाई दिए। सेवाभाव और प्रेम की थीम पर मना क्रिसमस पर्व सेंट विंसेंट कैथेड्रल चर्च के फादर रोनी ने बताया कि यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देता है। बुधवार रात 10 बजे से ही बड़ी संख्या में ईसाई परिवार चर्च पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से देश में शांति, सौहार्द और उन्नति की प्रार्थना की। मध्यरात्रि जागरण और विशेष मिस्सा क्रिसमस के पूर्व मध्यरात्रि जागरण एवं विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। रात के ठीक 12 बजते ही गिरिजाघरों में घंटे गूंज उठे, जिससे प्रभु यीशु के जन्म का शुभ संदेश दिया गया। इसके बाद केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और खुशियां साझा कीं। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:23 am

कोटा में सर्द हवाओं से ठंडक:सुबह-शाम ज्यादा असर, दिन के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट

उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही उत्तरी हवा फिर से मैदानी राज्यों में आने लगी है। इसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में कोटा में दिन के पारे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। इस कारण सुबह शाम ठंडक बढ़ गई है। तापमान में बदलाव के चलते ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 से 8 तक कोहरा बना रहा। शहर में भी हल्की धुंध छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखिरी में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरे की शुरुआत होगी, जो जनवरी तक बनी रहेगी। कोहरा व उत्तरी हवा से अधिकांश शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान मे बदलाव हुआ है। कोटा में बुधवार को अधिकतम पारा 4 डिग्री तक गिरा। बुधवार को अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चली। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन राज्य में सर्द हवा का बहुत असर रहेगा। जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। जबकि अगले एक सप्ताह मौसम ड्राई रहेगा। बीते दिनों ये रहा तापमान

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:22 am

क्रिसमस पर बढ़ी भीड़ तो होगा डायवर्जन:बिना पार्किंग के खड़ा किया वाहन तो होगा एक्शन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

क्रिसमस पर्व को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। क्रिसमस के मौके पर शहर के कई बाजारों, मॉल और चर्चों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे प्रमुख सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ सकता है। वहीं ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया है। एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स मॉल, स्पाइस मॉल (मोदी मॉल), गौर मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्टारलिंग मॉल, ग्रांड वेनिस मॉल सहित चर्चों के आसपास अधिक भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में जाम की स्थिति बन सकती है। जहां पर सामान्य दिनों से अधिक ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। सार्वजनिक वाहनों का करे प्रयोगट्रैफिक डीसीपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि इन दिनों लोगों से अपील की जा रही है कि वह निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही मॉल और बाजारों में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्गों पर वाहन खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। जिससे जाम की स्थिति नहीं होगी। चौराहों पर रहेगी पुलिस तैनातवहीं ट्रैफिक पुलिस की टीमें प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगी। इन दिनों में किसी कारण ट्रैफिक में फंस जाने वाले लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। जिस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में जुट जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:21 am

नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू, पहली फ्लाइट को वॉटर सैल्यूट; VIDEO:इंडिगो विमान बेंगलुरु से पहुंचा था; अडाणी ने यात्रियों का स्वागत किया, सेल्फी खिंचाईं

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर गुरुवार से कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया। बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट 6E460 यात्रियों को लेकर सुबह 8 बजे नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। आगमन पर फ्लाइट को पारंपरिक वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। पहली लैंडिंग के बाद इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6E882 ने सुबह 8:40 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। इसके साथ ही एयरपोर्ट का पहला आगमन और प्रस्थान चक्र पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे NMIA की पहली कॉमर्शियल लैंडिंग और टेक-ऑफ बताया। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पहली कॉमर्शियल उड़ान से उतरे सभी यात्रियों का स्वागत किया। अडाणी ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचाईं। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अडाणी ग्रुप की लगभग 74% हिस्सेदारी है। नवी मुंबई एयरपोर्ट की 5 तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:21 am

हुबली में आगजनी से पाली के कारोबारियों की जली दुकानें:बोले- सालों की मेहनत कर लगाई थी दुकानें, आगजनी ने बबार्द कर दिया, सरकार मदद करे

कनार्टक के हुबली में आगजनी की घटना में पाली के चार कारोबारियों की दुकानें जलकर खाक हो गई। सालों की मेहनत कर उन्होंने दुकानें लगाई थी। जो देखते ही देखते खाक हो गई। आंखों में आंसू लिए ये व्यापारी बोले कि सालों लगे थे खुद को हुबली में स्थापित करने में आग लगने से बर्बाद हो गए। कुछ नहीं बचा। सरकार मदद करे। पाली जिले के सोजत क्षेत्र खांभल गांव निवासी आरीफ खान, शबीर खान और पाली के मंडली के रहने वाले इब्राहिम खान, नासिर खान सभी रिश्ते में भाई है। कनार्टक के हुबली के निकट आकुंचनी गांव में उनकी ट्रक डेकोरेशन के शॉप है। देखते ही देखते खाक हो गई चार दुकानेंबुधवार सुबह 10-11 बजे के बीच अचानक दुकानों में आग लग गई। घटना के वक्त आरीफ और शबीर की दुकानें बंद थी। कुछ ही मिनटों में आग तेज हो गई। वे कुछ समझते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेज होने के कारण उन्हें उस पर काबू पाने में समय लगा। आग जब तक बुझाई गई तब तक दुकानें खाक हो चुकी थी। आगजनी में चारों दुकानों में भरा लाखों रुपए का माल खाक हो गया। आगजनी ने बर्बाद कर दिया, सरकार मदद करेपाली जिले के सोजत क्षेत्र के खांभल गांव निवासी आरीफ बताते है कि उर्स को लेकर वे अपने परिवार और भाई के साथ खांभल गांव हुए थे। उन्हें यहां आए हुए आठ-दस दिन हो गए। बुधवार सुबह हुई घटना से उनका सबकुछ जल गया। सालों की मेहनत कर दुकान स्थापित की थी। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल गया। बर्बाद हो गए। समझ नहीं आ रहा कि अब कैसे खुद को स्थापित करूंगा। सरकार इस मुशिक्ल घड़ी में हमारी मदद करें। 8-10 साल से रह रह थेशबीर खान ने बताया कि वे पिछले करीब आठ-दस साल से हुबली में रह रहे थे। जिन चार दुकानों में आग लगी वे सभी रिश्ते में भाई है। आगजनी से सभी को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले करीब आठ-दस साल से वे हुबली में रहकर अपना घर चला रहे थे। आगजनी की इस घटना ने उन्हें बर्बाद कर दिया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:20 am

शादी के 20 दिन बाद युवक ने की आत्महत्या:लखीमपुर के गोला में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, मामला दर्ज

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान भुसौरिया रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय शिवम पुत्र रमेश के रूप में हुई है। सुबह जब शिवम काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसके पिता ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिवम फांसी पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार, शिवम की शादी 30 नवंबर को ही हुई थी, यानी करीब 20 दिन पहले। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। सूचना मिलने पर पत्नी तुरंत मौके पर पहुंची, जिसका रो-रोकर बुरा हाल था। शिवम के पिता ने बताया कि उन्हें बेटे के मन में चल रही किसी बात का कोई अंदाजा नहीं था। वह हमेशा सामान्य व्यवहार करता था और कल भी उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:19 am

राजेश बाबू निषाद को 'उत्तर प्रदेश आइकन अवॉर्ड' मिला:फिल्म स्टार गोविंदा ने आगरा में किया सम्मानित, जानिए क्यों मिला ये सम्मान

औरैया निवासी समाजसेवी राजेश बाबू निषाद को आगरा में 'उत्तर प्रदेश आइकन अवॉर्ड- 2025' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फिल्म स्टार गोविंदा ने एक समारोह में प्रदान किया। यह पुरस्कार राजेश बाबू निषाद को 'देव दृष्टि मानव विकास संस्थान' के माध्यम से किए गए उनके वर्षों के समाज सेवा कार्यों और 'निषाद इंडस्ट्रीज' के सफल नेतृत्व के लिए दिया गया है। अवॉर्ड मिलने के बाद राजेश बाबू निषाद को बधाई देने वालों की संख्या काफी रही। उनके शुभचिंतकों ने इस सम्मान को उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। राजेश बाबू निषाद ने अपनी मेहनत से यह साबित किया है कि संघर्ष से ही सफलता मिलती है। भविष्य में वह नोएडा के 'हेल्थिए फूड प्वाइंट' के साथ भी कार्य करने की योजना बना रहे हैं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से समाजसेवी सतीश शर्मा, विवेक विश्नोई, सवोध विश्वकर्मा, अनिल राजपूत, संतोष मिश्रा, आनन्द कुशवाहा, रामप्रकाश शर्मा, संजीव त्रिपाठी, विमल पांडे, सुभाष राणा, ओम कैलाश राजपूत, अनुज यादव, सत्यदेव दीक्षित, राजेश कश्यप, विनोद कुमार शुक्ल, चंद्रशेखर अग्निहोत्री और शशिमोहन गुप्त सहित जिले के विभिन्न कस्बों से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:19 am

झज्जर की बेटी ने स्विट्ज़रलैंड में बढ़ाया देश का मान:स्विट्जरलैंड में टीचर और कल्चर एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्त

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी डॉ. प्रियंका शर्मा ने योग एवं भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। डॉ. प्रियंका शर्मा ने योगा साइंस में पीएच.डी. पूर्ण करने के उपरांत शिक्षा, योग और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में उनकी नियुक्ति Indian Council for Cultural Relations (ICCR) के माध्यम से, Ministry of External Affairs, Government of India के अंतर्गत Permanent Mission of India, Geneva (Switzerland) में Teacher of Culture एवं Assistant Section Officer के पद पर हुई है। अपने करियर के दौरान डॉ. शर्मा ने Morarji Desai, राष्ट्रीय योगा संस्थान, और Trexova IT Company के साथ कार्य किया है। इसके अतिरिक्त, वे विदेशियों के लिए Yoga Teacher Training Programs से जुड़ी कई अंतरराष्ट्रीय योग संस्थाओं के साथ भी सक्रिय रूप से कार्य करती रही हैं। विश्व पटल पर भारतीय योग संस्कृति को कर रही प्रस्तुत डॉ. प्रियंका शर्मा अपनी स्वयं की योग संस्था Phoebey Yoga भी संचालित करती हैं, जो Yoga Alliance से Accredited है। यह संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करती है और भारतीय योग परंपरा को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त, डॉ. शर्मा ने Political Science एवं Astrology विषयों में भी अध्ययन किया है, जिससे उनका दृष्टिकोण और अधिक व्यापक बना है। डॉ. प्रियंका शर्मा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, योग और जीवनशैली को विश्व पटल पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करना तथा लोगों को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:18 am

धौलपुर में गडरपुरा चौराहे पर लोगों का प्रदर्शन:सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर किया सड़क जाम

धौलपुर शहर के गडरपुरा चौराहे पर गुरुवार को सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा। बीमारियां फैलने का खतराकॉलोनीवासियों का आरोप है कि पिछले 2 साल से इलाके में नियमित सफाई नहीं हुई है। इसके कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। इससे न केवल आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर इस गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा, दोपहिया वाहन चालक भी फिसलकर घायल हो चुके हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईप्रदर्शनकारियों के अनुसार, इस समस्या को लेकर प्रशासन और नगर परिषद में कई बार शिकायतें की गई हैं। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है।कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और सीवर की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:17 am

रेवाड़ी खाद बीज व्यापारी हत्याकांड का सीसीटीवी आया सामने:हत्यारे अभी पुलिस की पहुंच से दूर, आज खत्म होगी अल्टीमेट की अवधि

रेवाड़ी के बहाला गांव में खाद बीज विक्रेता मोहन की हत्या का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में दो हमलावर गोली मारने के बाद कार में सवार होकर भागते दिखाई दे रहे हैं। आसपास से हत्याकांड के दौरान आरोपियों के आसपास से गुजरते भी दिख रहे हैं। 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम हत्याकांड के बाद बुधवार को परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया था। जिसकी अवधि आज शाम को खत्म हो रही है। हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। अब सभी की निगाहे इस मामल में अवधि खत्म होने से पहले पुलिस के एक्शन और परिवार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर लगी हुई हैं। मंगलवार शाम को हुई थी हत्या मंगलवार शाम को मोहन गांव में बेटे के साथ अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कार में सवार दो युवक आए और दवाई लेने के बहाने दुकान पर गए। इसी दौरान गोलियां मारकर मोहन की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कई दौर की बातचीत के बाद बनी थी सहमति मोहन की हत्या के बाद परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का संस्कार करने से इनकार कर दिया था। बुधवार को दोपहर तक कोसली के डीएसपी विद्यानंद ने कई दौर की बात की। डीएसपी ने परिवार को 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिस पर परिवार ने सहमति जताई। इसके साथ ही 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 50 हजार के विवाद में हत्या डीएसपी विद्यानंद ने परिवार कहा था कि परिवार का किसी के साथ 50 हजार के लेनदेन को लेकर विवाद था। परिवार ने दो ना भी पुलिस को सौंपे थे। हालांकि अभी तक पुलिस और परिवार इस बारे में खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:16 am

कोटिया में 7.82 करोड़ की टंकी बनी, पानी नहीं पहुंचा:जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिला, करीब 7000 की आबादी

जिले के अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कोटिया में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 782.73 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद गांव की करीब सात हजार आबादी तक अभी तक एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, अयोध्या की देखरेख में वी.एस.ए.आई.पी.पी.एल -एससीएल (जे.वी.)हैदराबाद की कंपनी द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। टंकी का निर्माण कार्य 24 नवंबर 2022 को शुरू हुआ था और 23 नवंबर 2023 को पूरा होने का दावा किया गया था। इसके बावजूद, गांव में न तो पूरी तरह पाइपलाइन बिछाई जा सकी है और न ही सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था ने गांव की गलियों को तोड़ दिया है, जिन्हें अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। योजना विवरण बोर्ड के अनुसार, कोटिया ग्राम पंचायत की वर्तमान लाभान्वित जनसंख्या 6494 है और 1338 गृह जल संयोजन का लक्ष्य रखा गया है। कार्यदायी संस्था ने 29.3 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का भी दावा किया है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि न तो हर घर तक पाइपलाइन पहुंची है और न ही लाभार्थियों को कनेक्शन दिए गए हैं। ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि अभी तक न तो टंकी का कार्य पूरी तरह से संपन्न हुआ है और न ही गांव में पाइपलाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि 21 गांवों में से अभी तक किसी भी गांव में पाइपलाइन नहीं पहुंची है और लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। उनके अनुमान के मुताबिक, अधिकतम 100 लाभार्थियों को ही कनेक्शन दिए गए होंगे, लेकिन उनके दरवाजे पर अभी भी टोटी नहीं लगी है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि टंकी बनने के बाद उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलेगा। कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगने के बावजूद, उन्हें अभी तक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है,जिससे उनमें निराशा है। जिस समय टंकी का निर्माण हो रहा था उसे समय ग्रामीणों को लगा कि अब स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पानी हम लोगों को पीने को मिलेगा। लेकिन अभी तक नहीं मिल सका।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:15 am

उन्नाव-लालगंज हाईवे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:ककरारी गांव के पास चोटिल अवस्था में पड़ा था शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

उन्नाव-लालगंज नेशनल हाईवे पर ग्राम ककरारी के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव चोटिल अवस्था में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। यह घटना आज, 25 दिसंबर 2025 को सुबह 8:30 बजे सामने आई, जब डायल 112 के माध्यम से स्थानीय थाने को सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि हाईवे किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और अज्ञात शव की पहचान सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:14 am

बूंदी में चाइनीज मांझे से युवक की पलक कटी:माथे पर और आंख के आसपास आए गहरे घाव, 70 टांके लगाए गए

बूंदी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की आंख की पलक गंभीर रूप से कट गई। इस हादसे में युवक के माथे की त्वचा, आंख के आसपास की मांसपेशियां, रक्तवाहिनियां और नसें बुरी तरह कट हो गईं। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी। घायल को 70 टांके लगाए गए है। रानीपुरा, बूंदी निवासी बाबूलाल सैनी (पिता सत्यनारायण सैनी), पेशे से हलवाई है। वह दुर्गापुरा के पास बाइक से गुजर रहे थे। तभी सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। मांझे की तेज धार से उनकी पलक कट गई और घाव भौंहों तक और आंख के गोले के पास तक पहुंच गया। दुर्घटना के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई थी। 2 घंटे तक की गई सर्जरीघायल बाबूलाल को तुरंत बूंदी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां प्लास्टिक सर्जन डॉ. आशीष व्यास के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह एक अत्यंत जटिल मामला था, जिसमें पलक के साथ-साथ आसपास की मांसपेशियों और नसों का पुनर्निर्माण आवश्यक था। डॉ. व्यास और उनकी टीम ने मरीज की स्थिति स्थिर करने के बाद लगभग 2 घंटे तक सूक्ष्म सर्जरी की। इस दौरान करीब 70 टांके लगाकर पलक, माथे की त्वचा और क्षतिग्रस्त मांसपेशियों का सफलतापूर्वक पुनर्निर्माण किया गया। डॉक्टरों की दक्षता से आंख और पलक की क्रियाशीलता काफी हद तक बहाल हो सकी। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचने और सही उपचार मिलने से उनकी आंख की रोशनी जाने का गंभीर खतरा टल गया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:13 am

आजमगढ़ में आज लगेगा चर्च तिराहे पर मेला:रंग बिरंगी लाइटों से सजा चर्च विशेष प्रार्थना सभा का होगा आयोजन

आजमगढ़ ने क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शहर के सिविल लाइन स्थित चर्च में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। ईसाई समाज के लोगों का कहना है कि जिस तरह भारत में दीपावली रोशनी का, होली रंगों का, रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम का और ईद आपसी भाईचारे का संदेश देती है। ठीक उसी तरह क्रिसमस प्रेम और करुणा का प्रतीक है। इस दिन प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस को मनाया जाता है। जिन्हें ईश्वर का पुत्र माना जाता है। पवित्र बाइबिल के अनुसार, ईश्वर ने संसार से इतना प्रेम किया कि उन्होंनें अपना एकमात्र पुत्र मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर भेजा। प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और शिक्षाओं के माध्यम से प्रेम, त्याग और मानवता का मार्ग दिखाया। उन्होंने अंधकार में जी रहे लोगों को ज्योति का रास्ता दिखाया और सिखाया कि बिना प्रेम के जीवन अधूरा है। क्रिसमस इसी प्रेम के दान का उत्सव है, जो ईश्वर ने मानवता को दिया। होगी विशेष प्रार्थना सभा क्रिसमस के अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थनाएं होंगी। कैरल गीत गाए जाएंगे, जिनमें प्रभु यीशु के जन्म का संदेश होगा। क्रिसमस के त्योहार को लेकर ईसाई समाज में बहुत ही उत्साह रहता है। यही कारण है कि इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बच्चों और युवाओं द्वारा छोटा नाटक प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें यीशु मसीह के जन्म की कथा दिखाई जाएगी। इसके साथ ही देश, समाज और पूरे विश्व में शांति, अमन के लिए प्रार्थना की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:13 am

काशी में कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी:आज भी कोल्ड-डे का पूर्वानुमान, पछुआ हवा चल रही

वाराणसी में लॉ नीना के सक्रिय होने से पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा इन दिनों कहर बरपा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विक्षोभ के गुजरने के बाद गुरुवार से पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ गई है और इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इससे वातावरण में गलन बढ़ेगी। इस कारण गुरुवार को कोल्ड-डे (शीत दिवस) की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इस ठंड का आनंद लेने के लिए वाराणसी के गंगा घाट पर पर्यटकों की भीड़ दिखाई दे रही है। नाविकों ने बताया कि सुबह जब घना कोहरा हो रहा है तो नाव चलाने में काफी सतर्क रहना पड़ रहा है हालांकि यहां आने वाले पर्यटक वहीं पर तस्वीर खींच रहे हैं विदेश से आने वाले साइबेरियन पक्षी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं उसके वीडियो फोटो और रील भी बनाए जा रहे हैं। 4.1 डिग्री गिरा दिन का तापमान इससे पहले सुबह घना कोहरा और गलन बढ़ने से दिनचर्या प्रभावित रही। सुबह 7 बजे तक दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। दिन में निकली 9 बजे तक दृश्यता 200 रहा लोगों को गलन और ठिठुरन का ऐहसा हुआ। आज दिन का तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 18.5 और रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब सुबह और शाम घने कोहरे के साथ गलन बढ़ेगी। दिन में हल्की धूप रहेगी। कई साल बाद दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड सामान्यत: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाली कड़ाके की ठंड इस वर्ष दस दिन पहले शुरू हो गई। पिछले कई साल में इस बार यह महीना सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। पिछले सालों में इस महीने में अधिकतम तापमान औसतन 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, लेकिन, अबकी दिसंबर में दिन का अधिकतम तापमान औसतन 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच है। अब जानिए क्या है ला नीना ला-नीना प्रशांत महासागर में होने वाली एक मौसमी घटना है जिसमें भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र का सतही पानी सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता है। यह मौसमी स्थिति जेट स्ट्रीम्स को उत्तर की ओर धकेलकर ठंडी हवाओं को नीचे लाती है। इससे उत्तर भारत में सामान्य से ज़्यादा ठंड पड़ती है। आज तीन फ्लाइट कैंसिल लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर दिखा। कम दृश्यता के चलते 3 उड़ानें रद्द कर दी गईं। - दिल्ली से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1223 ,हैदराबाद से वाराणसी जाने वाली IX 2746,मुंबई से वाराणसी आने वाली स्पाइसजेट की SG 329 शामिल हैं। फ्लाइट देखकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 100 मीटर से कम बताई जा रही है, जिससे दोपहर तक उड़ानों का संचालन प्रभावित रहने की संभावना है। एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को SMS, ईमेल और सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करते हुए फ्लाइट स्टेटस चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दे रही हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:13 am

ग्वालियर पुलिस ने 900 परिवारों को टूटने से बचाया:महिला थाने में काउंसिलिंग के बाद 5 दंपती फिर एक हुए,पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई

ग्वालियर पुलिस ने संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए टूटते परिवारों को जोड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। बीते एक वर्ष में पुलिस की काउंसिलिंग के जरिए करीब 900 परिवारों में सुलह कराई गई, जिससे दांपत्य रिश्ते बिखरने से बच सके। इसी क्रम में बुधवार को ग्वालियर में काउंसिलिंग के बाद सुलह कर चुके पांच दंपतियों को महिला थाने बुलाया गया। इस दौरान पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, मिठाई खिलाई। उन्हें पुलिस की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह क्षण दंपतियों के साथ-साथ मौजूद पुलिस स्टाफ के लिए भी भावनात्मक रहा। गलतफहमी दूर करते हैं काउंसलर महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र लगातार दांपत्य रिश्तों में आई दरार को भरने का प्रयास कर रहा है। यहां पुलिस कर्मियों के साथ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनुभवी काउंसलर भी मौजूद रहते हैं, जो संवाद और समझाइश के जरिए पति-पत्नी के बीच की गलतफहमियों को दूर करते हैं। उद्देश्य यही रहता है कि विवाद कानूनी मोड़ लेने से पहले रिश्तों को बचाया जा सके। एक साल में 1650 मामले सामने आए एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि पिछले एक साल में महिला थाने में पति-पत्नी के विवाद, अलगाव या तलाक से जुड़े करीब 1650 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से लगभग 900 मामलों में आपसी सहमति से सुलह हो गई, जबकि करीब 400 मामलों में कानूनी कार्रवाई के तहत केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जहां संभव हो, वहां रिश्तों को जोड़ना है। उन्होंने जोर देकर कहा “पुलिस का काम केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि लोगों की मदद करना भी है,”

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:11 am

हरदा में ईसा सीह के जन्म की झांकियां सजीं:सेंट मैरी चर्च में जन्मोत्सव मनाया गया, विशेष प्रार्थना और केक काटा गया

हरदा के सेंट मैरी स्कूल स्थित कैथोलिक चर्च में बुधवार रात प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं और क्रिसमस गीतों की प्रस्तुति दी गई। रात ठीक 12 बजे यीशु के जन्म के जश्न में आसमान में देर तक आतिशबाजी की गई। जिला मुख्यालय के रोमन कैथोलिक चर्च और इव्हेजिलिकल चर्च ऑफ इंडिया में ईसा मसीह के जन्म की भव्य झांकियां सजाई गईं। गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और सजावटी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। शहर के चर्चों में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाने वाली सुंदर चरनियां (मंजर) बनाई गईं, जिनमें मरियम, जोसेफ और बालक यीशु की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। प्रतीकात्मक रूप से कई ईसाई परिवारों ने अपने घरों में भी चरनी सजाई, ताकि पर्व का संदेश घर-घर तक पहुंचे। सेंट मैरी स्कूल स्थित रोमन कैथोलिक चर्च के फादर सीबी जोसेफ ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के लिए विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। इस दौरान भगवान यीशु के जन्म स्थल को गोशाला के रूप में दर्शाया गया। प्रार्थना के बाद केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। यह पर्व ईसाई समुदाय के लिए एक बड़ा उत्सव है, जो प्रभु यीशु के जन्म और उनके द्वारा दिए गए सेवा और परोपकार के संदेश को याद दिलाता है। इस त्योहार से कुछ दिन पहले से ही ईसाई समुदाय बैंड-बाजे और ढोल के साथ कैरोल गीत गाते हुए जुलूस निकालते हैं, जिसमें सांता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चे भी शामिल होते हैं और प्रेम व शांति का संदेश देते हैं। कैथोलिक चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म समय की झांकी देखने और सेल्फी लेने के लिए युवक-युवतियों में अभी से होड़ लगी हुई है। परिसर में घास-फूस से बनी झोपड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साथ ही गड़रियों, मंजूषियों और माता मरियम की गोद में बैठे प्रभु की सुंदर छवि को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। क्रिसमस की तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:11 am

ठिठुरन के साथ मुरादाबाद की सुबह की थमी रफ्तार:नगर निगम ने प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की

मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जैसे-जैसे दिसंबर का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है, पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। आज सुबह शहर घने कोहरे की गिरफ्त में रहा, जिससे न केवल यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई, बल्कि आम जनमानस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज सुबह मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे और शहर के मुख्य चौराहों पर विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक रह गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट्स और इंडिकेटर जलाकर रेंगना पड़ा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी की ट्रेनों और बसों पर पड़ा है, जो अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। नगर निगम द्वारा प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जहाँ रिक्शा चालक और राहगीर ठंड से राहत पाते नजर आ रहे हैं। सुबह की सैर पर जाने वाले लोग भी अब घरों में कैद होने को मजबूर हैं । सांस के मरीजों को सुबह के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। कोहरे और धुएं स्मॉग से आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायतें बढ़ रही हैं। सुबह-सुबह ठंडी हवाओं के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह मौसम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। वहीं, दफ्तर जाने वाले लोग भी कोहरे के छंटने का इंतजार करते दिखे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:10 am

हाईवे क्रॉस करते दो महिलाओं को थार ने कुचला, मौत:रामदेवरा दर्शन कर बस से जा रहे थे गुजरात, पुलिस जुटी गाडी की तलाश में

श्रद्धालुओं से भरी बस नेशनल हाईवे 68 से गुजरात की तरफ जा रही थी। बीच रास्ते में बस का डीजल खत्म होने पर हाईवे किनारे रोककर ड्राइवर डीजल लेने के लिए गया। इस दौरान बस से दो महिलाएं हाईवे पार कर रही थी। तेज रफ्तार थार ने दोनों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके बोर चारणान टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले सुबह करीब 5 बजे की है। थार ड्राइवर गाडी लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर धोरीमन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है। वहीं पुलिस ने टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थार गाडी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन करने के लिए गए हुए थे। बुधवार को रामदेवरा दर्शन कर वापस अपने घर गुजरात की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में नेशनल हाईवे 68 धोरीमन्ना से निकलकर जा रहे थे। बीच रास्ते में बस का डीजल खत्म हो गया। ड्राइवर ने बस को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। इस दौरान दो महिलाएं बस से बाथरूम करने के लिए नीचे उतरी। इस दौरान धोरीमन्ना से सांचौर की तरफ जा रही थार ने दोनों महिलाओं को टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस को सूचना दी गई। लोगों ने एबुलेंस की मदद से दोनों महिलाओं को धोरीमन्ना हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। धोरीमन्ना थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। फिलहाल टोल समेत आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाडी की तलाश कर रहे है। वहीं रिपोर्ट के आधार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:08 am

जमीन मालिकों को प्रति एकड़ मिलेंगे छह करोड़ से अधिक:इको सिटी-3 के लिए अवार्ड घोषित, 1700 एकड़ में बसेगी, नए साल में शुरू होगा काम

न्यू चंडीगढ़ में इको सिटी तीन स्थापित करने के लिए गमाडा ने तैयारी शुरू कर दी है। अब जमीन मालिकों को प्रति एकड़ जमीन के मुआवजे के रूप में 4.27 करोड़ से 6.46 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह रकम गमाडा द्वारा जमीन एक्वायर होने पर उन्हें दी जाएगी। इस दौरान 9 गांवों में करीब 1700 एकड़ जमीन इस दौरान एक्वायर की जाएगी। यहां पर हाउसिंग, कमर्शियल व इंस्टीट्यूशनल साइट स्थापित की जाएगी। जमीन मालिकों को गमाडा द्वारा केवल नकद भुगतान नहीं किया जाएगा, बल्कि लैंड पूलिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा। साल 2016 से चल रही है प्लानिंग इको-सिटी 3 का प्रस्ताव 2016 में रखा गया था, लेकिन जुलाई 2020 में फंड की कमी और कमजोर प्रतिक्रिया के कारण अधिग्रहण प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी। बाद में इसे अगस्त 2022 में फिर से शुरू किया गया। जिनमें गमाडा की तरफ से जिन गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी, इस दौरान होशियारपुर, रसूलपुर, तकीपुर, ढोड़े माजरा, माजरा, सलामतपुर, कंसाला, राजगढ़ और करतारपुर शामिल हैं। इन गांवों में जमीन एक्वायर करने के बदले गमाडा द्वारा कुल 3,690 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। लैंड पूलिंग आप्शन भी रहेगा मालिकों के पास गमाडा की तरफ से जमीन एक्वायर लैंड पूलिंग पॉलिसी 2021 के तहत की जाएगी। इसके तहत किसान और भूमि मालिक नकद मुआवजे के बजाय विकसित प्लॉट लेने का विकल्प चुन सकते हैं। प्रति एकड़ भूमि के बदले 1,000 वर्ग गज विकसित रिहायशी प्लॉट और 200 वर्ग गज विकसित व्यावसायिक प्लॉट (पार्किंग को छोड़कर) मिलेंगे। इसके अलावा, 21 नवंबर 2025 को जारी नई भूमि पूलिंग योजना के तहत, पूलिंग चुनने वाले भूमि मालिकों को प्रति एकड़ 1,600 वर्ग गज विकसित आवासीय प्लॉट भी मिल सकता है। अगले साल से शुरू होगा काम मुआवजे के ऐलान के साथ एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब इस भूमि की खरीद-बिक्री या रजिस्ट्रेशन निजी नाम पर नहीं किया जा सकेगा। GMADA के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अधिकांश भूमि मालिक नकद के बजाय भूमि पूलिंग योजना चुनने की संभावना है। उन्हें आवेदन करने के लिए समय दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:06 am

राजस्थान में पुलिसकर्मियों से कैश-मामले में SHO पर गिरी गाज:सदर थाना भेजा, 3पुलिसकर्मी पहले से सस्पेंड, सिरसा इक्नॉमिक्स सेल प्रभारी ने संभाला चार्ज

राजस्थान में साइबर ठगी के आरोपियों से पैसे वसूलने एवं कैश के साथ पकड़े जाने पर सस्पेंड किए गए तीनों पुलिसकर्मियों के मामले में सिरसा के साइबर थाना प्रभारी एसआई सुभाष चंद्र पर भी गाज गिरी है। अब सिरसा इक्नॉमिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को साइबर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने कार्यभार भी संभाल लिया है। अब ठगी से जुड़े मामले निपटान में तेजी आने की उम्मीद है। यह मामला संज्ञान में आते ही एसआई सुभाष चंद्र को हेडक्वार्टर डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने सोमवार सुबह ही जांच के लिए बुलाया था और इससे जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी। इससे पहले रविवार को भी डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने थाने का मुआयना किया था और कुछ डिटेल चेक की थी। इसके बाद ये बदलाव भी कर दिया गया। SI सुभाष चंद्र को सदर थाने में आईओ लगाया गया है। साइबर थाना में कुछ दिनों पहले कुछ नई पोस्टिंग हुई है, जो तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड किए है, वो भी साल-छह माह पहले पोस्टिंग थे। अब पुलिस लाइन भेजा गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से विभागीय जांच भी चल रही है। सस्पेंड पुलिसकर्मी जिन दो आरोपियों को महिला से साइबर ठगी केस में गिरफ्तार कर लाए है। पुलिस ने इन युवकों ने 5 हजार रुपए, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप व 16 डेबिट कार्ड बरामदगी दिखाई है। गाड़ी में जो 6 लाख कैश राजस्थान ACB को मिला था, वो 6 लाख कैश राजस्थान ACB ने कब्जे में ले लिया है। अब उसी पर संशय बना गया है, क्योंकि एसीबी का कहना है कि ये कैश युवक से लिया था, जिसे लेकर छोड़ दिया, जबकि सिरसा पुलिस कह रही है कि जांच का विषय है। इसलिए संदेह गहरा गया है। राजस्थान ACB उच्व अधिकारियों की अनुशंसा पर करेगी केस दर्ज राजस्थान एसीबी की ओर से इसकी रिपोर्ट जयपुर हेडक्वार्टर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उनकी अनुशंसा के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत मामले में केस दर्ज किया जाएगा। इससे इनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है। एसीबी से डीआईजी महावीर सिंह ने बताया कि उस दिन हरियाणा पुलिस से गुरुग्राम और सिरसा की साइबर पुलिस टीम दोनों रिश्वत मामले में पकड़ी गई थी। डीआईजी महावीर बोले, गुरुग्राम पुलिस को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा था तो उनको गिरफ्तार कर लिया। सिरसा पुलिसकर्मियों को भी रंगेहाथ पकड़ने की प्लानिंग थी, पर ये शातिर निकले। फोन बंद कर लोकेशन बदल ली और कच्चे रास्ते से होते हुए राजसमंद से भीलवाड़ा होते हुए सीकर की ओर निकल गए। जब इनको कुचामन के पास शनिवार रात करीब 11 बजे एसीबी ने पकड़ा तो पुलिस गाड़ी से कैश मिला, जिस पर पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया कि ये कैश निजी खर्चे के लिए लाए थे। तीनों पुलिसकर्मी इन आरोपियों को पकड़ लाई पुलिस के अनुसार, ठगी में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के उदयपुर जिले के मालवी तहसील से खैमपुर के सागर व राजसमंद जिले से सरदारगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पीछे गांव आमेट के विनोद को जिला उदयपुर राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस का कहना था कि ये साइबर केस में ठगी के आरोपियों से 9.50 लाख की रिकवरी के लिए गए थे और 6 लाख उनसे रिकवर किए थे। यहां आकर कोर्ट में पेश करना था और फाइल तैयार करनी थी। इस पर एसीबी बोली, रिकवरी ऑनलाइन करते या फड़द बनाते, कैश क्यो लिया और झूठ बोला। इसी पर फंस गए।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:04 am

खुद ही कार से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा भाई:एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के पास शिक्षक को बुधवार देर रात मारी थी गोली

एएमयू के एबीके बॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश अली की बुधवार रात करीब 8:45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। करीब आठ राउंड हुई फायरिंग करते हुए आरोपी स्कूटी लेकर भाग गए। इधर, शिक्षक के साथ मौजूद लोगों ने उनके भाई छोटे भाई राव फराज अली को सूचना दी। घटना स्थल के पास ही सुलेमान हॉल में मौजूद फराज अली कुछ ही समय में मौके पर पहुंचे और लहूलुहान भाई को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं… कहकर दागी दो गोलियां रोज की तरह दानिश अली टहलने के लिए एएमयू के कैनेडी हॉल पहुंचे थे। उनके साथ दो दोस्त इमरान और गोलू भी थे। कैनेडी हॉल के पार्क से निकलने के बाद तीनों मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन जाने लगे। मौलाना आजाद लाइब्रेरी और कैनेडी हॉल के पार्क के बीच एक सड़क सुलेमान हाॅल की तरफ जाती है। पार्क के बराबर में ही एएमयू का ट्यूबवेल है। इमरान और गोलू कैंटीन की ओर बढ़ गए, लेकिन दानिश ट्यूबवेल के पास रुक गए। इसी दौरान नकाबपोश एक बदमाश ने शिक्षक से कहा, अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं… यह कहते हुए पिस्टल से पहली गोली कनपटी पर मार दी। गोली लगते ही वह गिर गए, इसके बाद दूसरी गोली मारी, जो रीड़ की हड्‌डी में फंस गई। गोली की आवाज सुनकर दोनों दोस्त और वहां मौजूद छात्र घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपियों ने करीब आठ राउंड फायर कर दहशत फैला दी। इसके बाद मौके से स्कूटी लेकर भाग गए। 15 मिनट तक पड़ा रहा, उठाने की नहीं हुई हिम्मत घटना के बाद मौके पर एएमयू के सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने एएमयू प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। लेकिन किसी ने घायल को उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई। घटना होते ही इमरान ने शिक्षक के भाई फराज अली को फोन पर सूचना दी। उस समय फराज सुलेमान हॉल के सामने चाय पी रहे थे। सूचना मिलते ही वह अपनी कार से घटना स्थल पर पहुंचे, यहां पहुंचने में करीब 15 मिनट का समय लगा। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फराज ही कार से भाई को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। थोड़ी ही देर में एसएसपी नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। खंगाले सीसीटीवी कैमरे सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि एएमयू में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। राव दानिश अली मूल रूप से बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने पहले रैकी की, उसके बाद घटना को अंजाम दिया। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पुलिस को उपलब्ध कराए सीसीटीवी फुटेज प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास दानिश अली को गोली मारने की सूचना मिली थी। घटनास्थल से उनके ही छोटे भाई फराज कार से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। दानिश अली एबीके बॉयज कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षक थे और उनके छोटे भाई फराज भी इंजीनियरिंग कॉलेज में गेस्ट शिक्षक हैं। इनके पिता प्रोफेसर हिलाल भी एएमयू में तैनात रहे हैं और मां सईदा खातून सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका थीं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिए हैं। फुटेज में बदमाश जाते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उमरा पर जाने वाले थे दानिश दानिश का निकाह मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा से हुआ था। इनके ससुर मोहम्मद उल्लाह चौधरी वहां से विधायक भी रह चुके हैं। दानिश के पास पांच और साढ़े छह साल के दो बेटे हैं। दानिश शुक्रवार को सऊदी उमरा के लिए जाने वाले थे। इसके लिए बुकिंग करा ली थी और तैयारियां चल रही थीं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:03 am

लखीमपुर खीरी में फिर घना कोहरा छाया:दृश्यता शून्य; तापमान गिरा, शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कई दिनों बाद बुधवार को निकली धूप से लोगों को राहत मिली थी। इस दौरान तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे ठंड का असर कुछ कम हुआ था। लगातार कई दिनों से 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना न्यूनतम तापमान बुधवार को बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं अधिकतम तापमान भी 21 डिग्री से बढ़कर लगभग 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। रात से छाया कोहरा, सुबह और घना हालांकि राहत ज्यादा देर तक नहीं रही। बृहस्पतिवार रात से ही कोहरे की धुंध शुरू हो गई, जो सुबह होते-होते और अधिक घनी हो गई। जनपद के कई इलाकों में सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन कोहरे के साथ हल्की फुहार भी पड़ती रही, जिससे सड़कों पर चलना और मुश्किल हो गया। कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते बृहस्पतिवार को एक बार फिर शीतलहर का असर महसूस किया गया। न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों की ठिठुरन बढ़ गई है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:02 am

महाराज भवानी सिंह ने चर्च के लिए दी थी जमीन:छतरपुर में 1930 में अमेरिकी मिशनरियों ने किया निर्माण; नौगांव में 142 साल पुराना ब्रिटिशकालीन चर्च

छतरपुर जिले में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बनाए गए चर्च आज भी अपनी ऐतिहासिक पहचान के साथ खड़े हैं। छतरपुर शहर का मित्र कलीशिया चर्च करीब 94 वर्ष पुराना है, जबकि नौगांव का करीब 142 साल पुराना आर्मी चर्च ब्रिटिश काल की महत्वपूर्ण धरोहर माना जाता है। ये चर्च आजादी से पहले अंग्रेजों और अमेरिकी मिशनरियों की ओर से स्थापित किए गए थे, जिनका संचालन अब मसीही समाज और भारतीय सेना कर रही है। शहर के महोबा रोड पर स्थित मित्र कलीशिया चर्च की स्थापना साल 1930-31 में की गई थी। इस तरह यह चर्च आज करीब 94 साल पुराना हो चुका है। चर्च की स्थापना अमेरिकी मिशनरियों द्वारा की गई थी। इसके लिए छतरपुर के तत्कालीन महाराजा भवानी सिंह ने जमीन दान में दी थी। आजादी से पहले अमेरिकी मिशनरियों के अधीन था चर्च भारत की आजादी से पहले तक छतरपुर के मित्र कलीशिया चर्च का संचालन अमेरिकी मिशनरियों द्वारा किया जाता था। इतिहासकारों के अनुसार उस दौर में चर्च की धार्मिक गतिविधियां और देखरेख पूरी तरह विदेशी मिशनरियों के हाथ में थी। 1955 में मसीही समाज को सौंपा गया चर्च इतिहासकार शंकर लाल सोनी के अनुसार, साल 1955 में अमेरिकी मिशनरियों ने छतरपुर का चर्च भारतीय मसीही समाज को सौंप दिया था। इसके बाद से लगातार स्थानीय मसीही समाज द्वारा चर्च की देखरेख और आराधना की जा रही है। वर्ष 1979 में चर्च का जीर्णोद्धार भी कराया गया था। नौगांव में 142 साल पहले बना था आर्मी चर्च छतरपुर जिले की रियासतकालीन छावनी नौगांव में भी ब्रिटिश शासनकाल के दौरान एक चर्च का निर्माण कराया गया था। इस चर्च की आधारशिला 1883 में रखी गई थी। यह चर्च आज भारतीय सेना के अधीन है और आर्मी चर्च के रूप में जाना जाता है। यह चर्च भी आजादी से पहले का है और ब्रिटिश काल की धार्मिक और सैन्य व्यवस्था की गवाही देता है। नौगांव में मौजूद अन्य ब्रिटिशकालीन धरोहरें नौगांव क्षेत्र में ब्रिटिश शासनकाल की कई अन्य संरचनाएं आज भी सुरक्षित हैं। इनमें पुरानी जेल (बंदीगृह), कालकोठरी और कैदियों का कारावास शामिल है। इसके अलावा रियासतकालीन सचिवालय भवन, हाईकोर्ट भवन और गवर्नमेंट प्रेस की इमारतें अब सरकारी कार्यालय, स्कूल और अस्पतालों में तब्दील हो चुकी हैं। इतिहासकार शंकर लाल सोनी ने बताया कि छतरपुर और नौगांव के चर्च ब्रिटिश काल की महत्वपूर्ण धरोहर हैं। छतरपुर का चर्च अमेरिकी मिशनरियों द्वारा स्थापित किया गया था, जबकि नौगांव का चर्च अंग्रेजों ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि इन संरचनाओं से छतरपुर जिले के लंबे और समृद्ध इतिहास की झलक मिलती है। क्रिसमस पर होंगे विशेष धार्मिक कार्यक्रम 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर छतरपुर और नौगांव के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मसीही समाज द्वारा चर्चों में पूरे महीने धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:01 am

सीतापुर में कोहरे के कारण भीषण हादसा:ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत, दो सगे भाई गंभीर घायल

सीतापुर में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में शेरपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार सवार युवक अर्पित और हर्षित अपनी मां को कचनार गांव छोड़कर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। इसी दौरान शेरपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। प्राथमिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:00 am

अमरोहा में 22 खाद्य सैंपल घटिया पाए गए:पनीर और मावे में हानिकारक मिलावट, विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

प्रयोगशाला जांच में खाद्य पदार्थों के 22 सैंपल अधोमानक पाए गए हैं। इनमें पनीर के पांच और मावे के तीन सैंपल 'अनसेफ' घोषित किए गए हैं, जिनमें हानिकारक तत्वों की मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं और अब उनके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करने की तैयारी है। सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार ने बताया कि कुल 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 13 सैंपल दूध के अधोमानक पाए गए हैं। इन दूध के सैंपलों में पानी की मिलावट और वसा की मात्रा कम होने की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त, पनीर के पांच और मावे के तीन सैंपल 'अनसेफ' श्रेणी में आए हैं। इन सैंपलों में बाहरी वनस्पति तेल जैसे हानिकारक तत्वों की मिलावट पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हैं। मिलावट के इन मामलों में संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही, आठ विक्रेताओं के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि 'अनसेफ' पाए गए सैंपलों के मामलों में सजा के साथ-साथ बड़े जुर्माने का भी प्रावधान है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:59 am

हनुमानगढ़ में बाइक चोरी, 22 दिन बाद FIR दर्ज:परिवादी ने पहले खुद ढूंढा, कोई सुराग नहीं मिला तो कराई रिपोर्ट

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। शिव मंदिर सिनेमा के पास स्थित चौधरी फर्टिलाइजर्स के सामने से 2 दिसंबर को एक बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में परिवादी लखन सोनी निवासी भट्ठा कॉलोनी ने बुधवार 24 दिसंबर देर शाम जंक्शन थाने में FIR दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार, बाइक 2 दिसंबर को चोरी हुई थी, लेकिन उन्होंने पहले अपने स्तर पर उसे ढूंढने का प्रयास किया। कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।जंक्शन पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच का जिम्मा ASI निक्कूराम को सौंपा गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:59 am

कुशीनगर में सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन आज:बॉक्सिंग, फुटबॉल सहित कई खेलों में सब-जूनियर, सीनियर वर्ग लेंगे भाग

कुशीनगर जिला मुख्यालय के रविंद्र नगर स्थित जिला खेल मैदान में आज से सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। यह स्पर्धा 25 से 29 दिसंबर तक चलेगी। क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि इस स्पर्धा में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं बॉक्सिंग और फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। यह आयोजन कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र संख्या-65 के अंतर्गत हो रहा है। उद्घाटन समारोह के बाद, प्रधानमंत्री द्वारा 'युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव' का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। स्पर्धा के पहले दिन बॉक्सिंग और फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि अगले एक सप्ताह में आठ अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल स्पर्धा एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका आयोजन भारत के सांसदों द्वारा अपने संसदीय क्षेत्रों में किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवाओं की खेल प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें एक मंच प्रदान करना और 'स्वस्थ भारत' के लक्ष्य को साकार करना है। इसमें क्रिकेट, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेल शामिल हैं। यह स्पर्धा युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है। इसका आयोजन ग्रामीण, विधानसभा और लोकसभा, तीन स्तरों पर किया जाता है। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, रस्साकशी, बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे और अन्य पारंपरिक खेल शामिल हैं। हजारों युवा खिलाड़ी इन स्पर्धाओं में भाग लेते हैं, जिनमें से कई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना जाता है। यह पहल 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'स्वस्थ एवं सशक्त भारत' के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:58 am

निलंबित BSA को भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत मिली:गोरखपुर एंटी करप्शन कोर्ट ने ₹2 लाख के मुचलके पर दी जमानत, जांच में सहयोग की शर्त पर राहत

गोंडा के निलंबित पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विपिन कुमार तृतीय ने उन्हें 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दी है। यह मामला गोंडा जिले के 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क-बेंच की आपूर्ति से जुड़ा है। आरोप है कि चयनित फर्म से 2.25 करोड़ रुपये का कमीशन मांगा गया था, जिसके संबंध में नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी एफआईआर को लेकर अतुल कुमार तिवारी ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अतुल कुमार तिवारी को निर्देश दिया है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वे स्वयं उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे। उन्हें किसी भी व्यक्ति को धमकी देने या साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने से भी रोका गया है। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर विवेचक द्वारा बुलाए जाने पर अतुल कुमार तिवारी को जांच में सहयोग करना होगा। यदि वे फरार होते हैं या साक्ष्यों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं, तो विवेचक द्वारा उनकी अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। बीते दिनों अतुल कुमार तिवारी ने अपने निलंबन बहाल किए जाने को लेकर के भी लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन लखनऊ हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक निर्देश देकर के इनकी याचिका को खारिज कर दिया था लखनऊ हाईकोर्ट से इन्हें राहत नहीं मिली थी। लेकिन अब एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर से इन्हें राहत मिली है इसके बाद अब उनके दोनों मोबाइल नंबर खुल गए हैं। इसी रिश्वतखोरी के मामले को लेकर के एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर के आदेश पर मनोज कुमार पांडे ने निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी,जिला समन्वयक जेम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा और जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर के मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी जांच सीओ नगर आनंद राय द्वारा की जा रही है। नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद अतुल कुमार तिवारी को गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ पूरे मामले को लेकर के विभागीय जांच भी चल रही है। पुलिस द्वारा किए जा रही जांच में इस पूरे रिश्वतखोरी के मामले को लेकर के गोंडा की शिक्षा विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है अब ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को उम्मीद है की जांच में सहयोग किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:58 am

गोल्डसिटी में क्रिसमस ईव का जश्न:30 फीट ऊंचे क्रिसमस ट्री के नीचे झूमे सैलानी, 300 व्यंजनों के साथ मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

मरुधरा की स्वर्णनगरी में क्रिसमस का पर्व पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। बुधवार रात क्रिसमस ईव के मौके पर शहर के होटलों, रिसॉर्ट्स और चर्चों में खुशियों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि कड़ाके की ठंड भी सैलानियों के उत्साह को कम नहीं कर पाई। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई स्वर्णनगरी में प्रभु यीशु के आगमन का स्वागत किया गया। कहीं सांता क्लोज चॉकलेट बांटते नजर आए, तो कहीं लाइव बैंड की धुन पर देसी-विदेशी सैलानियों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर पैर थिरकाए। क्रिसमस के जश्न को दोगुना करने के लिए होटलों ने खान-पान के भी शाही इंतजाम किए थे। रात्रि भोज में करीब 300 तरह की डिशेज पेश की गईं। होटल संचालकों ने बताया कि क्रिसमस को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं, ताकि पर्यटकों को एक यादगार अनुभव दिया जा सके। 30 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री और बेथलहम का एहसास शहर के प्रमुख पर्यटन प्रतिष्ठानों और होटलों में इस बार विशेष इंतजाम किए गए थे। उत्सव का मुख्य आकर्षण 30 फीट ऊंचा भव्य क्रिसमस ट्री रहा, जिसे मोमबत्तियों, सितारों और रंगीन झालरों से सजाया गया था। कई होटलों में बेथलहम के तारे के प्रतीक 'पाइनसेरिया' के पीले और लाल फूलों से विशेष सजावट की गई थी। चमकदार पत्तियों के बीच सजे ये फूल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे और पर्यटकों ने इनके साथ जमकर सेल्फी ली। जायके का तड़का: 300 डिशेज का स्पेशल बुफे क्रिसमस के जश्न को दोगुना करने के लिए होटलों ने खान-पान के भी शाही इंतजाम किए थे। रात्रि भोज में करीब 300 तरह की डिशेज पेश की गईं। इसमें स्थानीय राजस्थानी व्यंजनों के साथ-साथ इटालियन, कॉन्टिनेंटल और विशेष क्रिसमस केक व पुडिंग शामिल थे। लाइव म्यूजिक के बीच सैलानियों ने इन लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। होटल संचालकों ने बताया कि क्रिसमस को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं, ताकि पर्यटकों को एक यादगार अनुभव दिया जा सके। जिंगल बेल पर थिरके कदम, सांता ने बांटी खुशियां जैसे ही घड़ी की सुइयां रात के 12 पर पहुंचीं, पूरा शहर 'मैरी क्रिसमस' के उद्घोष से गूंज उठा। होटलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान जब सांता क्लोज की एंट्री हुई, तो बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सांता ने 'जिंगल बेल-जिंगल बेल' की धुन पर नाचते हुए बच्चों और सैलानियों को चॉकलेट और उपहार बांटे। लाइव बैंड पर बॉलीवुड के सुपरहिट गानों और पारंपरिक क्रिसमस कैरल्स के फ्यूजन ने समां बांध दिया। विदेशी मेहमान भी भारतीय गानों की धुन पर झूमते हुए नजर आए। पर्यटन व्यवसाय में लौटी रौनक क्रिसमस और आगामी न्यू ईयर को लेकर पर्यटन व्यवसाय में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। शहर के लगभग सभी छोटे-बड़े होटल और रिसॉर्ट्स पैक हैं। पर्यटकों की भारी आवक से स्वर्णनगरी के बाजारों और स्मारकों पर भी रौनक बढ़ गई है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि यह सीजन पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। ये खबर भी पढ़ें। ...क्रिसमस पर टूरिस्टों से गुलजार ‘गोल्डन सिटी’:आलीशान होटलों में 100% बुकिंग, 300 व्यंजनों के साथ 'लाइव कुकिंग' का दिखेगा जादू राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर, जो अपने सुनहरे किलों और मखमली धोरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, इन दिनों क्रिसमस के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आ रही है। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर शहर के होटल, रिसॉर्ट और टेंट हाउस दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। क्रिसमस ईव को यादगार बनाने के लिए तैयारियों का सैलाब उमड़ पड़ा है।(खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:58 am

डीएम ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया:ठंड से ठिठुरती दो महिलाओं को कंबल दिए, तापमान 8 डिग्री

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उन्हें ठंड से ठिठुरती दो महिलाएं मिलीं, जिन्हें तत्काल कंबल दिए गए। शहर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीने के पानी, हीटर, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद जरूरतमंद व्यक्तियों को भी कंबल वितरित किए। इसके बाद, साईं मंदिर गेट पर ठंड से ठिठुर रही दो महिलाओं को भी कंबल दिए गए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और वहां की आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में यह बात भी सामने आई कि नगर पालिका द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था अभी तक सुचारु रूप से नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए राजस्व विभाग के कर्मियों को लगाया जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व डॉ. अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:57 am

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने NCCF को ब्लैकलिस्ट किया:जौनपुर में दीक्षांत समारोह में लाइट जाने पर हुई कार्रवाई

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सामान आपूर्ति और निर्माण एजेंसी एनसीसीएफ (NCCF) को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह कार्रवाई दीक्षांत समारोह के दौरान बिजली गुल होने और सुरक्षा में चूक पाए जाने के बाद की गई है। इस निर्णय से करीब आधा दर्जन ठेकेदार प्रभावित होंगे और उनमें हड़कंप मच गया है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद ने इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक माना है। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छात्रों को उपाधि और मेडल प्रदान कर रही थीं, तभी संगोष्ठी भवन की बिजली कट गई थी। इस घटना पर राज्यपाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। घटना के बाद इलेक्ट्रिशियन धीरज श्रीवास्तव को निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। जांच में पाया गया कि यूपीएस (UPS) स्वतः सक्रिय नहीं हुआ और एनसीसीएफ द्वारा आपूर्ति किए गए सभी उपकरण घटिया किस्म के थे। जांच में यूपीएस और जनरेटर दोनों में कमी पाई गई। जांच समिति ने एनसीसीएफ संस्था और उसके जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही पाई। संस्था को कई बार सुधार के लिए रिमाइंडर भी दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एनसीसीएफ के तहत काम करने वाले करीब आधा दर्जन ठेकेदारों को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका था, और अब 25 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अधर में लटक गई हैं। ब्लैकलिस्ट किए जाने से इन ठेकेदारों का भुगतान भी रुक जाएगा। जांच में ऑपरेटर धीरज कुमार (पहले धीरज श्रीवास्तव के रूप में उल्लेखित) की कोई कमी नहीं पाई गई, जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है। ये सभी महत्वपूर्ण फैसले कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिए गए। बैठक का संचालन कुलसचिव केशलाल ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी आत्मधर द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. रामनारायण, प्रो. बेचन शर्मा, प्रो. रमेश कुमार और डॉ. प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:57 am

एएसपी ने चर्च और भीड़भाड़ वाले इलाकों का किया दौरा:क्रिसमस-नववर्ष के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

एटा में अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने क्रिसमस और नववर्ष के त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ चर्चों, गिरिजाघरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। यह गश्त थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में की गई। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिसकर्मियों ने आने-जाने वाले वाहनों की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने एटा के चर्चों और गिरिजाघरों का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद फादरों और ईसाई धर्म के अनुयायियों से बातचीत की। सुरक्षा के मद्देनजर इन स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो त्योहारों की समाप्ति तक तैनात रहेगा। पाण्डेय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड, माया पैलेस, आगरा रोड, ठंडी सड़क, शिकोहाबाद रोड और मेहता पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों का भी भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। गश्त का मुख्य उद्देश्य कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना था। अपर पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल सिंह और कोतवाली देहात थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:56 am

उप परिवहन आयुक्त ने किया निरीक्षण, भाग निकले दलाल:RTO कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा

आगरा संभागीय परिवहन कार्यालय में बुधवार को उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह ने निरीक्षण किया। उनके आगमन से पहले ही विभाग में तैयारी हो गई थी। साफ-सफाई से लेकर हर पटल पर कर्मचारी मौजूद थे। मगर अपने काम कराने आए लोगों को बाहर कर दिया गया। पटल पर लोग नजर नहीं आए। पूरा कार्यालय खाली दिखा। आम दिनों में आरटीओ कार्यालय में लोगों की भीड़ रहती है। लाइसेंस बनवाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। दलाल भी सक्रिय रहते है। इधर, उप परिवहन आयुक्त के निरीक्षण की कई दिन पहले से चर्चा थी। वह दोपहर में 12:30 बजे कार्यालय पहुंचीं थीं। उन्होंने सभी पटलों को देखा। इस दौरान विभागीय कर्मचारी आईडी कार्ड गले में लटकाए दिखे। वहीं जिन पटल पर ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्य किए जाते हैं, उन पर कोई भी नजर नहीं आया। इक्का-दुक्का लोग खड़े हुए थे। हालांकि कार्यालय के गेट के पास बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे। चर्चा रही कि निरीक्षण को देखते हुए लोगों को पहले ही बाहर कर दिया गया था। उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया आसान हो गई है। लोग जनसुविधा केंद्र की मदद से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कराई जाती है। अगर लोगों कोकोई समस्या है तो वो अधिकारियों के कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:55 am

जिस मार्जिन से ​MLA जीते उससे ज्यादा नाम कट रहे:SIR में नाम कटने के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, मेपिंग नहीं कराने पर कटिंग वाला नंबर बढ़ेगा

पिछले दो विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चुनाव जीत का जो मार्जिन था, उससे ज्यादा नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में कटे है। इस आंकड़े को देखकर चुनाव में आंकड़ों को समझने और समझाने वाले पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी चक्कर में पड़ गए है। अब यह गणित समझने का प्रयास किया जा रहा है कि इतने नाम कटने का असर अगले चुनाव में क्या होगा। उदयपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को मिले वोटों और जीतने वाले उम्मीदवार के मार्जिन को देखा जाए तो जो जीत का अंतर था, उससे कई ज्यादा वोट कट गए है। उदयपुर जिले में एसआईआर में 1 लाख 95 हजार 748 मतदाताओं के नाम कटने वाली सूची में है। अब कुछ विधानसभा के आंकड़ों से समझे अभी तो 27 हजार ऐसे मतदाता जिन्होंने मेपिंग नहीं कराईउदयपुर जिले में करीब 27,621 ऐसे मतदाता है जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। मतलब की उन्होंने एसआईआर में प्रक्रिया तो करवा दी, लेकिन उन्होंने (2002 में उनके परिवार के सदस्यों का नाम किस केंद्र पर था) उसकी जानकारी अपडेट नहीं कराई या तय दस्तावेज नहीं दिए। अगर ये मतदाता मेपिंग नहीं कराते है तो उदयपुर में कटने वाले मतदाताओं के नामों का आंकड़ा और बढ़ जाएगा। भाजपा-कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले कटे नामों पर काम कर रही टीमें भाजपा उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कटे हुए नामों को लेकर पार्टी पूरी तरह से वर्किंग कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज ही एक बेठक भी रखी हे जिसमें पार्टी के बूथ स्तर पर किस तरह से कटे नामों को जुड़ाने पर काम हो इसके लिए पूरी तैयारी की जाएगी और समय पर नाम जुड़ाने के लिए कार्यकर्ता लग जाए। कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी बूथों पर हमने सबको निर्देश दे दिए है और हमारी टीम ने काम भी शुरू कर दिया है। सबसे पहले तो बूथ स्तर पर मीटिंगें हो रही है और उसमें कटे नामों को लेकर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही नाम जुड़ाने के लिए कार्यकर्ता लगे हुए है। मै खुद भी टीम के साथ काम कर रहा हूं। उदयपुर जिले में कितने लोगों के नाम कटे... उदयपुर में ड्राफ्ट सूची में इतने मतदाता है

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:50 am

MP के मंत्रियों की सीट से 8 लाख मतदाता कटे:SIR में भोपाल से मंत्री कृष्णा के क्षेत्र से सबसे ज्यादा; नेता प्रतिपक्ष की सीट से 14,712 मतदाता

एसआईआर में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा सीट से काटे गए हैं। यह सीट विधायक और मोहन सरकार की मंत्री कृष्णा गौर का क्षेत्र है। यहां से 97,052 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जो प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा हैं। दूसरे नंबर पर इंदौर-5 विधानसभा सीट है, जहां से विधायक महेंद्र हार्डिया के क्षेत्र में 87,591 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इसके अलावा मोहन सरकार के मंत्रियों की विधानसभा सीटों से 8 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे गए है। सबसे कम नाम नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट से कटे हैं। यहां एसआईआर की ड्राफ्ट सूची में 6,034 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। 5 मंत्रियों के क्षेत्रों से 50 हजार से ज्यादा नाम कटे एसआईआर की प्रारूप मतदाता सूची सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का अध्ययन किया। इसमें सामने आया कि मोहन सरकार के पांच मंत्रियों के क्षेत्रों से 50 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इसमें भोपाल की गोविन्दपुरा और नरेला, इंदौर की इंदौर-1 और इंदौर-5, ग्वालियर जिले की ग्वालियर और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीटें शामिल हैं। इंदौर-5 सीट इस सूची में दूसरे नंबर पर है। सीएम की सीट से 37,728 नाम काटे गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से 37,728 मतदाताओं के नाम अलग-अलग कारणों से हटाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुरैना जिले की दिमनी सीट से 13,920 मतदाताओं के नाम कटे हैं। कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की गंधवानी सीट से 14,712 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसी तरह अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के क्षेत्र में 17,505 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। कमलनाथ की सीट से 21,981 नाम हटाए गए पूर्व मंत्रियों के क्षेत्रों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि महेंद्र हार्डिया के इंदौर-5 क्षेत्र से सबसे अधिक 87,591 नाम कटे हैं। जबलपुर पूर्व से विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के क्षेत्र से 49,215 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से 21,981 मतदाताओं के नाम एसआईआर में काटे गए हैं। MP के मंत्रियों के क्षेत्र से 8 लाख से ज्यादा मतदाता कटे मंत्री विधानसभा सीट मतदाता पूर्व मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र से कटे मतदाता नेता विधानसभा सीट मतदाता

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:50 am

कोटा में ट्रेचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट निस्तारण प्लांट शुरू:तीन महीने में ढाई लाख टन कचरे का होगा निस्तारण, 25 से 30 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली होगी

कोटा शहर की बड़ी पर्यावरणीय समस्या माने जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के लिगेसी वेस्ट का निस्तारण शुरू हो गया है। नगर निगम की ओर से लिगेसी वेस्ट निस्तारण प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस प्लांट के माध्यम से आगामी तीन से चार महीने में करीब ढाई लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का निस्तारण किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड में कई साल से जमा लिगेसी वेस्ट एक गंभीर चुनौती बना हुआ था। लंबे समय से इसके निस्तारण के प्रयास किए जा रहे थे, जिसके तहत अब प्लांट की स्थापना कर काम भी शुरू कर दिया गया है। प्लांट के संचालन से न केवल कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 25 से 30 हजार वर्ग मीटर भूमि खाली हो जाएगी। इस खाली भूमि पर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किए जाने की योजना है, जिससे क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकेगा। मील का पत्थर साबित होगी योजना उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ट्रेचिंग ग्राउंड में शेष बचे लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। आगामी समय में पूरे कचरे के निस्तारण के बाद शहर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। गौरतलब है कि शहर का पूरा कचरा इकटठा होकर ट्रेचिंग ग्राउंड ही जाता है। यहां पर कचरे के बडे बडे पहाड बने हुए है। वहीं आए दिन आग की घटना से धुआं उठता रहता है। जिससे इलाके के पास रहने वाले लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ था। 95 प्रतिशत से अधिक परिवादों का निस्तारणराज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा समाधान शिविर में नागरिकों के 95 प्रतिशत से अधिक परिवादों का समाधान किया गया। शिविर के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत प्रदान करने के प्रयास किए गए। आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि शहरी समस्या समाधान शिविरों का आयोजन 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक किया गया। इस दौरान शहर के 100 वार्डों के लिए अलग-अलग तिथियों पर शिविर आयोजित किए गए परन्तु सुविधा की दृष्टि नागरिकों को किसी भी दिन आने की भी छूट प्रदान की गई।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:49 am

अयोध्या महोत्सव आज से:कवि सम्मेलन, गजल, डांस और फैशन शो होगा, 12 दिनों तक चलेगा

अयोध्या के सहादतगंज स्थित फॉरएवर लॉन में आज से अयोध्या महोत्सव की शुरुआत होगी। ये कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा। इसमें डांस, गजल, फैशन शो, बॉडी बिल्डिंग समेत अलग-अलग तरह के प्रोग्राम होंगे। अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि 17 साल से लगातार ये आयोजन हो रहा है। इस बार 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक 12 दिन चलेगा। 25 दिसंबर को 1100 मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक दुरदुरिया पूजन के साथ इसकी शुरुआत होगी। समारोह की व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया जा चुका है। सभी आयु वर्ग के लोगों का इस महोत्सव में खास ध्यान रखा गया है। महोत्सव में अनेक प्रकार व्यंजन, खादी वस्त्र आदि के अनेक स्टाल लगे हुए हैं। पूरा महोत्सव के लगभग 5 एकड़ भूमि पर तैयारी की गई है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:48 am

पत्नी-बेटे को गला घोंटकर मारा, नदी में फेंका शव:गर्लफ्रेंड के दबाव में आकर मर्डर, भरण-पोषण ना देना पड़े इसलिए रची साजिश; 7 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अवैध प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और भरण-पोषण की रकम से बचने के लिए यह साजिश रची गई थी। मृतक महिला की पहचान भागवती सेठिया और उसके 3 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है, जो पहले लापता बताए गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रोहित सेठिया ने अपने परिजनों और कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले महिला की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके 3 वर्षीय बेटे की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के उद्देश्य से शवों को नदी और तालाब में फेंक दिया गया था। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी से दूसरी युवती से था अफेयर जानकारी के अनुसार, भगवती सेठिया ग्राम सिरपुर की रहने वाले थी। उसकी शादी रोहित सेठिया से वर्ष 2020 में हुई थी और उनका एक 3 साल बेटा था। वह अपने पति और बच्चे के साथ ससुराल में रह रही थी। शादी के बाद से ही भागवती को रोहित के परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष भगवती के साथ लगातार मारपीट करता था, जिसको लेकर पूर्व में सामाजिक बैठक भी हो चुकी थी। सामाजिक बैठक के बाद पति-पत्नी रहने लगे थे अलग सामाजिक बैठक के बाद भगवती और उसके पति रोहित अलग-अलग स्थानों पर रहने लगे थे। इसी बीच भगवती और उसका मासूम बच्चा मायके ग्राम सिरपुर से अचानक लापता हो गए। इस दौरान रोहित का बसंती सेठिया नाम की दूसरी युवती के साथ अफेयर हो गया। दोहरे हत्याकांड की साजिश पुलिस के अनुसार, रोहित ने परिवार और गर्लफ्रेंड के दबाव के साथ-साथ तलाक के विवाद और कोर्ट द्वारा निर्धारित 5000 रुपये प्रति माह की भरण-पोषण राशि से बचने के लिए दोहरे हत्याकांड की साजिश रची। आरोपी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की पुलिस की जांच के अनुसार, 24 नवंबर को आरोपी रोहित सेठिया ने भगवती सेठिया को विशाखापट्टनम घुमाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। रास्ते में ओडिशा के जयपुर रोड के पास एक सुनसान इलाके में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद, शव को पहचान छिपाने के लिए पत्थरों से बांधकर इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया। पत्नी को मारने के बाद बच्चे की भी ले ली जान महिला की हत्या के बाद, आरोपी उसके 3 वर्षीय बेटे को ओडिशा के सिंगारसाड़ी क्षेत्र के जंगल में स्थित एक तालाब के पास ले गए। वहां बच्चे की भी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपी तक पहुंची पुलिस इस बीच परिजनों के घरवालों ने बताया कि वह अपने दो साल के बच्चे के साथ 20 नवंबर से लापता थी। लेकिन उन्हें इस घटना की जानकारी 3 दिसंबर को मिली। ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप इसके बाद उन्होंने 6 दिसंबर को फरसगांव थाने में महिला और बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। इस हत्याकांड में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित सेठिया के साथ उसकी गर्लफ्रेंड बसंती सेठिया, माता उर्मिला सेठिया और पिता रमेशचंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। इनके अतिरिक्त, तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या 7 हो गई है। ............................................. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बिहार के युवक ने रायपुर में पत्नी को मार डाला:फिर ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज रायपुर में मंगलवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। मर्डर के बाद पति ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव घर के सोफे पर मिला, जबकि पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर....

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:48 am

बीकानेर को अब भी कड़ाके की सर्दी का इंतजार:रात का पारा दस डिग्री सेल्सियस के आसपास, अभी थमा रहेगा पारा

बीकानेर में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर में दो बार घने कोहरे के बाद अब हवा में ठंडक जरूर है लेकिन कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। मौसम की स्थिति दिन के समय मौसम साफ बना हुआ है और हाल के दिनों में छाया रहने वाला कोहरा अब नजर नहीं आ रहा है। धूप निकलने से दिन में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है, जबकि सुबह और रात के समय ठंड का असर बना हुआ है। अगले कुछ दिन का तापमान पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक बीकानेर में मौसम लगभग इसी तरह बना रह सकता है। अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। सुबह-शाम हल्की सर्दी बनी रहेगी, वहीं दिन में तेज धूप के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल कोहरे की स्थिति बनने की संभावना कम बताई जा रही है। फिलहाल, बीकानेर में मौसम स्थिर है और अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य दायरे में बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है। स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू मौसम के बीच आज से जिले के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार विंटर वेकेशन के बाद स्कूल 6 जनवरी को दोबारा खुलेंगे। छुट्टियों की शुरुआत से विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिली है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:46 am

मां की डांट से नाराज बेटी घर छोड़कर भागी:दोस्त से बात करने पर टोका था; श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मिली

सीकर में परिजनों की डांट से नाराज लड़की घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने उसे दोस्त से बात करने पर डांटा था। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी थी। लड़की तलाश पर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मिली। लड़की को परिजनों को सौंप दिया है। सीकर शहर में एक परिवार किराए के मकान में रहता है। उनकी 17 साल की बेटी है। वह अपने दोस्त से फोन पर बातचीत करती थी। 22 दिसंबर को भी वह अपने दोस्त से बात कर रही थी। इस पर उसकी मां ने डांट दिया। इस पर नाराज होकर वह शाम को घर से निकल गई। परिजन पहले तो अपने स्तर पर तलाश करते रहे। इसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। फुटेज के आधार पर श्रीगंगानगर पहुंची पुलिसपुलिस ने लड़की के घर से निकलने के बाद करीब 20 से 30 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, जिसके आधार पर पता लगा कि नाबालिग लड़की सीकर स्टेशन पर आई है। यहां से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी जीआरपी थानों को सूचित कर दिया। श्रीगंगानगर जीआरपी पुलिस ने फुटेज के आधार पर लड़की को ढूंढ लिया और फिर सीकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सीकर पुलिस श्रीगंगानगर पहुंची और फिर नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर आई। लड़की ने पुलिस को बताया कि मां ने जब डांटा तो उससे बहुत बुरा लगा। उसने ऐसा सोच लिया कि उसे अब इस घर में नहीं रहना इसलिए वह सीधे स्टेशन पहुंची। उसे कुछ भी समझ नहीं आया कि कहां जाना है और क्या करना है वह तो सीधे जो ट्रेन दिखी उसमें बैठ गई। यह खबर भी पढ़ें : 15 साल की नाबालिग लड़की लापता:पिता ने 2 लड़कों पर किडनैप का शक जताया, पहले भी कर चुके कोशिश सीकर में 15 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिवार ने 2 लड़कों पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:45 am

शाजापुर में नीलगायों का आतंक, गेहूं, चना की फसलें बर्बाद:किसान दिन-रात कर रहे रखवाली; वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग

शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील के करजू, मोहना और सरसोदिया सहित आसपास के गांवों में नीलगायों और हिरणों के झुंड फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान अपनी गेहूं, चना, प्याज और लहसुन की फसलों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र में 20 से 30 की संख्या में घूमने वाले नीलगायों के झुंड खेतों में घुसकर लहलहाती फसलों को पूरी तरह चौपट कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस समस्या के कारण उनकी रातों की नींद उड़ गई है।किसान दुर्गाप्रसाद चंद्रवंशी, धीरज कुमार और अखिलेश कुमार ने बताया कि वे दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं। नीलगाय पकड़ने का प्वाइंट बना, लेकिन राहत नहीं मिली किसान केशर सिंह और संजय कुमार के अनुसार, इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग, कलेक्टर, विधायक और सांसद तक गुहार लगाई जा चुकी है। शासन के निर्देश पर वन विभाग ने करजू गांव को चयनित कर नीलगायों को पकड़ने के लिए एक प्वाइंट भी बनाया था। हालांकि, धरातल पर अब तक एक भी नीलगाय या हिरण नहीं पकड़ा गया है। प्रशासन की इस सुस्ती से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और उनमें भारी नाराजगी है। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नीलगायों और हिरणों को पकड़ने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने को विवश होंगे। किसानों ने यह भी कहा है कि समस्या का समाधान न होने पर वे आगामी चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:45 am

सोनीपत में जॉब के नाम पर 15 लाख हड़पे:टेलीग्राम पर बिडिंग का दिया झांसा; कंपनी के ग्रुप में जोड़कर राशि ट्रांसफर

सोनीपत जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन जॉब और बिडिंग के नाम पर एक युवक से करीब 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने शिकायत पर साइबर क्राइम थाना सोनीपत में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गन्नौर के गांव पुरखास के रहने वाले कुलदीप ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि 26 नवंबर 2025 को उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन जॉब का ऑफर आया। टेलीग्राम पर उसकी बातचीत सोनल नामक महिला से हुई, जिसने खुद को आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। कंपनी के नाम पर भरोसा बनाया आरोपी महिला ने बताया कि वह द रॉयल मिनट कंपनी के साथ काम करती है, जो यूनाइटेड किंगडम की कंपनी है और सोने-चांदी के सिक्के व बार बनाकर उन्हें ऑनलाइन नीलामी के लिए प्रदर्शित करती है। पीड़ित को ऑनलाइन बिडिंग एडवाइजर का काम बताया गया और कम समय में अच्छी कमाई का लालच दिया गया। फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया ठगों ने पीड़ित को एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया और बताया कि कंपनी की ओर से उसकी आईडी में 10 हजार रुपए का सपोर्ट फंड डाला गया है। इसके बाद बिडिंग के नाम पर बैंक खाता विवरण जोड़ने के लिए कहा गया, ताकि मुनाफे की राशि खाते में ट्रांसफर की जा सके। कंपनी के टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा इसके बाद पीड़ित को द रॉयल मिनट 8532 नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ समय बाद बताया गया कि सपोर्ट फंड खत्म हो गया है और दो हजार रुपए की छूट के साथ आठ हजार रुपए जमा करने को कहा गया। फाइनेंशियल टीम के नाम पर पैसे जमा लगातार मैसेज और दबाव के बाद आरोपियों ने फाइनेंशियल टीम के नाम से अलग-अलग टेलीग्राम अकाउंट भेजे, जिनके जरिए बैंक खातों की जानकारी दी गई। पीड़ित ने 3 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 के बीच पंजाब नेशनल बैंक खाते से अलग-अलग खातों में कुल 15 लाख 4 हजार 930 रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद संपर्क बंद होने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम थाना सोनीपत में लिखित शिकायत दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम सोनीपत में मामला धारा 318(4), 336(3), 338, 340, 61 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। केस की आगे की जांच एएसआई नवीन को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:43 am

इंदौर में जिंदल क्रिसमस कार्निवल आज:40 से अधिक लाइफ स्टाइल शॉपिंग स्टॉल्स और विभिन्न कुजीन के स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स सजेंगे

इंदौर में क्रिसमस के उल्लास और फैमिली फन का संगल जिंगल फेस्ट क्रिसमस कार्निवल में देखने को मिलेगा। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। यह आयोजन होटल जार्डिन में होने जा रहा है। इस इवेंट में रंगारंग फैमिली फन एक्टिविटी होगी। यहां 40 से अधिक लाइफ स्टाइल शॉपिंग स्टॉल्स और विभिन्न कुजीन के स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स सजेंगे। आयोजन की मुख्य आयोजक स्तुति मिश्रा निगम और रीत आहूजा ने बताया कि बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया है, जिसमें DIY एक्टिविटीज भी होंगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:43 am

बुरहानपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हादसा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुधवार शाम सड़क हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उतावली नदी और बसाड़ फाटे के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसा बुधवार शाम करीब 6 बजे हुआ। बाइक सवार गणेश धनगर (24) टक्कर के बाद सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल-112 पर दी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पतालसूचना मिलते ही डायल-112 वाहन मौके पर पहुंचा। घायल गणेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के जवान आशीष सिंह तोमर और जयंत जाट ने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। रेत ठेकेदारी का काम करता था युवकपुलिस के अनुसार, मृतक गणेश धनगर ग्राम बसाड़ क्षेत्र में रेत ठेकेदारी का काम करता था। हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है। निंबोला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है। हादसे में शामिल वाहन की पहचान के लिए आसपास के रास्तों और संभावित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:42 am

शहडोल में हाई-प्रोफाइल जुए का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार:लग्जरी कारों की हेडलाइट में चल रहा था जुआ; 3 कार समेत 40 लाख का सामान जब्त

शहडोल जिले की सिंहपुर पुलिस ने केरहा के जंगल में एक हाई-प्रोफाइल जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। लग्जरी कारों की हेडलाइट की रोशनी में चल रहे इस जुए में 11 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 अन्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरहा के जंगल में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों के आसपास के क्षेत्रों से कुछ लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर सिंहपुर पुलिस ने दबिश दी। जुए का संचालन रामजी शर्मा कर रहा था, जिसे पुलिस ने मुख्य सरगना बताया है। जुए के अड्डे से 40 लाख से अधिक का सामान जब्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलीप सोनी, आसिफ अली, रज्जू पटेल उर्फ राजकुमार, सिराज उल्ला खान, वीरेंद्र मिश्रा, अजीत वासवानी और राजेश जेठानी शामिल हैं। राजेश जेठानी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को अपना और अपने पिता का गलत नाम बताया था। जांच में उसका असली नाम मेघराज गिलानी, पिता कुशाल गिलानी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गुमराह करने का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जुए के अड्डे से तीन लग्जरी कारें, नौ एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 27 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल. रहंगडाले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने पुष्टि की कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 7 को गिरफ्तार किया गया है और फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:41 am

प्रेमिका के घर बाहर पेड़ पर मिला युवक का शव:कानपुर देहात में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के बिल्सी गांव में बुधवार सुबह एक युवक का शव प्रेमिका के घर के बाहर नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। उनके अनुसार युवक को मारकर शव पेड़ से लटकाया गया है। मृतक की पहचान कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठीपुर निवासी 22 वर्षीय अखिलेश के रूप में हुई है, जो पेशे से शटरिंग कारीगर था। अखिलेश बेंगलुरु में अपने रिश्तेदार के साथ रहकर शटरिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसका बिल्सी गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर के बाहर पेड़ पर शव लटकता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते अखिलेश की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पिता छेदीलाल की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में अकबरपुर के क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने मृतक युवक का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी दी है। परिजनों की तहरीर और आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:40 am

कोरिया में पैसे लेने के आरोप में पटवारी सस्पेंड:ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी, जांच में खुद फंसे

कोरिया जिले में पैसे मांगने के आरोप में पटवारी अमरेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी ने एक वायरल वीडियो भेजकर ढाई लाख रुपए मांगने की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो की जांच की। जिसमें पटवारी द्वारा पैसे मांगने की पुष्टि हुई। जांच के बाद पटवारी पर कार्रवाई की गई है। वहीं, पटवारी को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी फरार हो गया है। पटवारी को पैसे लेकर थाने बुलाया जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को ग्राम अमहर में पदस्थ पटवारी अमरेश पांडेय ने कोतवाली बैकुंठपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल के वॉट्सऐप में पैसे लेने का फर्जी वीडियो भेज कर 2.50 लाख रुपए की मांग कर रहा है। पटवारी को ढाई लाख रुपए लेकर बचरा-पोड़ी थाना क्षेत्र में बुलाया गया था। एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार युवक ने 21 दिसंबर को पटवारी को पैसे लेकर बचरा पोड़ी क्षेत्र में बुलाया गया था। सूचना पर पुलिस टीम बचरा पोड़ी पहुंची। पटवारी से पैसे मांग रहे युवकों ने पटवारी को पैसों से भरा बैग एक पेड़ के नीचे छिपाकर रखने का निर्देश दिया। कुछ देर बाद एक युवक वहां पहुंचा, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की शिनाख्त अर्जुन साहू (23 वर्ष) निवासी तरगवां पटना के रुप में हुई। दूसरा आरोपी मनोज साहू (24 वर्ष) निवासी तरगवां पटना फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 3(5), 308(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। वीडियो में पैसे मांगते दिखे पटवारी, सस्पेंड पटवारी के वीडियो की जिला प्रशासन की जांच कराई। वायरल वीडियो में अमरेश पांडेय द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया। जिला प्रशासन ने पटवारी के कृत्य को कदाचार की श्रेणी में मानते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय एसडीएम कार्यालय बैकुण्ठपुर निर्धारित किया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:39 am

बिलासपुर में नशे में युवक-युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा, VIDEO:युवक को थप्पड़ जड़े, गाड़ी के सामने कूदकर मरने का नाटक करती रही, लड़का मनाता रहा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे युवक और युवती ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया। युवती बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारती रही। युवती और युवक एक घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामेबाजी करते रहे। युवती गाड़ी के सामने कूदकर जान देने की बात कहती रही। इस दौरान युवकों ने उनकी हरकतों को देखकर पुलिस को बुला लिया। लेकिन, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। युवती के थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। युवक तालापारा का रहने वाला है। युवती भी उसके मोहल्ले में रहती है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की किसी महिला के साथ कोनी रोड गई थी। इस दौरान युवक भी उसके साथ था। युवक शराब के नशे में था। वहीं, युवती भी नशे की हालत में थी। दोनों के बीच हुआ झगड़ा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक-युवती बीच सड़क पर आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवती बीच सड़क में वाहनों के सामने आकर जान देने की धमकी देती रही। वहीं, युवक उसे मनाने की कोशिश करने लगा। उनके बीच यह ड्रामेबाजी देखकर युवकों को लगा कि युवक उस युवती से छेड़खानी कर रहा है। लेकिन, बाद में पता चला कि दोनों की हरकतें ठीक नहीं है। युवक को थप्पड़ मारती रही युवती इस दौरान युवती बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारती रही। वहीं, युवक उसे मनाने की कोशिश करता रहा। उनके बीच करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा। उनकी हरकतों को देखकर युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक-युवती को साथ ले गई। लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो युवक के साथ मारपीट करते देख युवकों ने युवती का वीडियो बना लिया। इसमें युवती, युवक को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है। वहीं, युवक-युवती सड़क पर हंगामा मचाते भी नजर आ रहे हैं। टीआई बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं इस पूरे मामले में टीआई भावेश सेंडे ने कहा कि युवक-युवती के विवाद की कोई शिकायत नहीं आई है। न ही उन्हें मारपीट की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने युवक-युवती को पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने और कार्रवाई करने से भी इनकार किया। ............................. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में VIP-रोड पर रशियन युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा..VIDEO: नशे में भारत सरकार लिखी कार चला रही थी युवती; स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी टक्कर साल भर पहले रायपुर के VIP रोड पर एक रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत कार सवार युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारी जिसमें 3 लोग सवार थे। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। जब लोगों ने कार को रोका और पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने जमकर हंगामा मचाया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:38 am

शहीद के गांव को जोड़ने वाली सड़क भी 'शहीद':5 साल पहले बनी डबल डामर सड़क अब गड्ढों में तब्दील, हादसों का खतरा बढ़ा

राजसमंद जिले में बिनोल से साकरोदा तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। पांच वर्ष पूर्व डबल डामरीकरण से बनी यह सड़क अब कंकरी और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। हालात ऐसे हैं कि वाहन चालकों को संभलकर निकलना पड़ रहा है, फिर भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलवामा शहीद के गांव को जोड़ती है यह सड़क यह वही सड़क है जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेवाड़ के एकमात्र सीआरपीएफ जवान शूरवीर नारायणलाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल को जोड़ती है। शहीद के गांव तक पहुंचने वाली सड़क की यह हालत ग्रामीणों के साथ-साथ आमजन की भावनाओं को भी आहत कर रही है। विधायक फंड से बनी, 5 साल भी नहीं चले ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के विधायक निधि से स्वीकृत हुई थी और उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव के दौरान इसका निर्माण कराया गया था। सड़क बने अभी पांच साल भी पूरे नहीं हुए, लेकिन इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि पूरी सड़क उखड़ चुकी है। पेंच वर्क के बाद भी नहीं सुधरे हालात ग्रामीणों के अनुसार करीब दो साल पहले सड़क पर सैकड़ों स्थानों पर पेंच वर्क कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद सड़क की स्थिति और बदतर होती चली गई। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुपहिया और चार पहिया वाहन असंतुलित होकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। दुपहिया-चार पहिया चालकों को भारी परेशानी ग्रामीण रोशन लाल दवे ने बताया कि खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन वाहन फिसल जाते हैं या गड्ढों में गिरकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वहीं रामलाल गुर्जर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना की यह हालत है तो अन्य ग्रामीण सड़कों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग गांव के भेरूलाल दवे, जयदीप सिंह, भेरूलाल सैन, देवीलाल पालीवाल, शैतान सिंह राठौड़, राजू भाई चोरड़िया, विनोद, पप्पू दास, भंवरलाल रैगर, किशन सालवी, प्रकाश सोनी, कैलाश सालवी, शंकर लाल नाई सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सड़क को तुरंत दुरुस्त कराया जाए, ताकि किसी बड़ी जनहानि को रोका जा सके। दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:35 am

निहंग सिंह ने फेसबुक पर बंदूक समेत फोटो की अपलोड:प्रितपाल सिंह के खिलाफ मोगा में FIR, फोटो में पीछे बैठा निहंग सिंह आया सामने

पंजाब के मोगा में रहने वाले निहंग सिंह प्रितपाल सिंह खालसा ने फेसबुक पर बंदूक के साथ एक फोटो अपलोड की। मोगा पुलिस ने गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में प्रितपाल सिंह खालसा के खिलाफ थाना अजीतवाल में एफआईआर दर्ज कर दी। फोटो में मोटर साइकिल पर पीछे बैठा हुआ लुधियाना का निहंग सिंह परगट सिंह खालसा अब सामने आया है। उसने कहा है कि यह दो साल पुरानी आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला की फोटो है और यह असली बंदूक नहीं बल्कि गुब्बारे फोड़ने वाली एयरगन है। उसका दावा है कि प्रितपाल सिंह व उसने गुब्बारे तोड़ने वाली बंदूक सिर्फ फोटो खिंचने के लिए मांगी थी और फिर दुकानदार को वापस कर दी थी। पुलिस ने अब दो साल बाद इसमें एफआईआर दर्ज की है जो कि सरासर गलत है। प्रितपाल सिंह खालसा और उसका परिवार भी यह बात कर है कि पुलिस ने यह झूठा मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जांच नहीं की। यह फोटो दो साल पुरानी है और जो बंदूक उनके हाथ में है यह गुब्बारे फोड़ने वाली बंदूक है जो आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला समागम के दौरान की है। मोगा पुलिस ने एफआईआर में लिखी यह कहानी मोगा पुलिस ने एफआईआर में कहा कि पुलिस नाके पर थी तो उन्हें किसी मुखबिर ने सूचना दी कि प्रितपाल सिंह खालसा ने फेसबुक पर बंदूक के साथ अपनी फोटो अपलोड की है। पुलिस ने जब फोटो चेक की तो उसमें प्रितपाल सिंह खालसा मोटर साइकिल पर बैठा है और उसके हाथ में एक बंदूक है। पुलिस ने लिखा है कि इस तरह बंदूक का प्रदर्शन करना जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना है और गन कल्चर को बढ़ावा देना है। इसलिए प्रितपाल सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। पुलिस ने मौके पर मौजूद एएसआई मोकम सिंह की शिकायत पर पर्चा दर्ज कर दिया है। पुलिस के एएसआई मोकम सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के आधार पर कार्रवाई की गई है और यह जांच की जा रही है कि क्या उस फोटो में दिख रहा सामान वास्तव में उसकी अपनी बंदूक थी या नहीं। वेल्डिंग का काम करता है प्रितपाल सिंह प्रितपाल के परिवार ने बताया कि वह पेशे से वेल्डर है और उसके बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूल में होती है। उन्होंने कहा कि वह गरीब परिवार से है और उसकी फोटो लगभग दो साल पुरानी है, जब वह आनंदपुर साहिब गया था और एक टोय (खिलौना) एयरगन/खेल बंदूक स्टॉल पर देखकर उसके साथ फोटो खिंचवाया था। उसने वह खिलौना बंदूक तभी वापस कर दी थी। उसने कभी न तो कोई बंदूक रखी है और न ही खरीदी है। पुलिस ने कार्रवाई की तो कोर्ट जाएंगे प्रितपाल सिंह के परिवार का कहना है कि पुलिस ने पर्चा रद्द नहीं किया और कोई कार्रवाई की तो वो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए यह एफआईआर दर्ज की है। परिवार का कहना दो साल पुरानी फोटो पर पुलिस को अब एफआईआर दर्ज करने की याद क्यों आई है। मैं गवाह हूं इस फोटो का, प्रितपाल को तंग न किया जाए निहंगों की एक जत्थेबंदी के जिला जत्थेदार परगट सिंह का कहना है कि प्रितपाल सिंह खालसा उनके दल का सदस्य है। इस फोटो में मोटर साइकिल पर पीछे मैं बैठा हूं। मैं इस पूरे मामले का गवाह हूं। उसने कहा कि मेले में गुब्बारे फोड़ने वाले के स्टॉल पर खिलौना बंदूक थी। उसी से लेकर फोटो खिंचवाई और उसके बाद वापस कर दी। उन्होंने कहा कि प्रितपाल सिंह खालसा को पुलिस तंग कर रही है जो सीधे तौर पर गलत है। उन्होंने कहा कि आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के दौरान बड़ी संख्या में इस तरह के स्टॉल लगते हैं। पुलिस को पहले इसकी तहकीकात करनी चाहिए थी और फिर पर्चा दर्ज करना चाहिए था। इसे AK-47 या 12 बोर की बंदूक बनाकर पेश न किया जाए।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:33 am

इनामी शराब तस्कर पंजाब से गिरफ्तार:अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया, आबकारी के दर्ज दो मामलों में वांटेड

बाड़मेर जिले की आरजीटी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से शराब मंगवाकर राजस्थान में सप्लाई करता था। वांटेड आरोपी लंबे समय से था फरार आरजीटी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर गुरुवीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो बाड़मेर ग्रामीण और आरजीटी थाने में दर्ज मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पहले जब्त हो चुकी है भारी मात्रा में शराब एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर वांटेड आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जांच के दौरान सामने आया कि 9 फरवरी 2024 को रागेश्वरी थाना पुलिस ने 1045 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। वहीं 29 जनवरी को बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस ने 556 कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। ट्रकों में भरकर करवाई जा रही थी सप्लाई जांच में सामने आया कि इन सभी मामलों में शराब तस्कर गुरुवीर सिंह ट्रकों में भरकर पंजाब से राजस्थान तक अवैध शराब की सप्लाई करवा रहा था। आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए थे। दबिश के दौरान आरोपी बच निकलने में रहा सफल पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन हर बार वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पंजाब पुलिस ने किया था गिरफ्तार इस बीच पंजाब के अमृतसर जिले की पुलिस ने आरोपी गुरुवीर सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह उर्फ जोगा सिंह निवासी बस्ती मोहम्मद अली शाह, थाना ममदोट, जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे केंद्रीय कारागृह अमृतसर भेजा गया। प्रोडक्शन वारंट पर बाड़मेर लाकर गिरफ्तारी आरजीटी पुलिस ने आरोपी को केंद्रीय जेल अमृतसर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। कई जिलों में दर्ज हैं मामले आरोपी के खिलाफ अमृतसर (पंजाब) में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। वहीं बाड़मेर ग्रामीण थाना, आरजीटी थाना बाड़मेर और दौलतपुरा थाना (जयपुर) में शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में ये रहे शामिल इस कार्रवाई में एएसआई रमेश कुमार, हैड कॉन्स्टेबल मूलसिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, रामचंद्र और टेलाराम शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:33 am

आगरा के सदर बाजार में लगने जा रहा क्रिसमस मेला:परिवार और दोस्तों के साथ उठाएं झूले और व्यंजनों का लुत्फ

आगरा सदर बाजार में क्रिसमस मेले की शुरुआत 25 दिसंबर से हो रही है, जो नए साल तक चलेगा। इस मेले में शहर के बच्चे और बड़े सभी शामिल हो सकते हैं। बाजार में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाॅल लगाई गई हैं, जिनका स्वाद लेने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। मेला आयोजन समिति ने बताया कि मेले में इस बार कई आकर्षक ऑफर्स हैं। हर दुकान पर 50% से 70% तक का डिस्काउंट चल रहा है, जिससे लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में विशेष रूप से लाइटिंग की सजावट की गई है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। क्रिसमस ट्री लगाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में कई झूले भी लगाए गए हैं, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। हर दिन स्टेज पर कोई ना कोई प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। बाजार कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि मेले में सभी शहर के लोगों से अपील है कि सदर बाजार में लोग मेले का लुक उठाने के लिए आएं। मेले में खाने-पीने के अलावा भी कई चीजें मिलेंगी, जैसे कि खिलौने, कपड़े और अन्य गिफ्ट आइटम। यह मेला शहर के लोगों के लिए एक अच्छा मनोरंजन का अवसर है, जहां वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर मजे कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:32 am

बेटा तुम्हारे लिए चॉकलेट लेकर आएंगे:शाहजहांपुर में ट्रेन-बाइक हादसे में जान गंवाने वाले सेठपाल ने बेटी से कहा था- जल्दी लौटेंगे

बेटा बाइक पर जगह नहीं है, तुम यहीं रुको, मैं तुम्हारे लिए चॉकलेट लेकर आउंगा। ये बात शाहजहांपुर में ट्रेन-बाइक हादसे में जान गंवाने वाले सेठपाल ने अपनी छोटी बेटी से कहकर घर से निकले थे। वहीं, हरिओम की पत्नी 9 माह की प्रेग्नेंट हैं। वह अपने नए बच्चे को लेकर बहुत खुश था। हरिओम की शादी चार साल पहले ही हुई थी। बुधवार को हरिओम अपने साढू सेठपाल, साली पूजा और उनके दो बच्चों बेटी निधि और बेटे सूर्यांश के साथ बाइक से लखीमपुर जा रहा था। रोजा स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म के पास से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उन्हें एक ट्रेन आती दिखाई दी। वे ट्रैक पर ही खड़े हो गए। हरिओम को लगा कि ट्रेन दूसरे ट्रैक से निकल जाएगी, लेकिन ट्रेन उसी ट्रैक पर आ गई। गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांचों के चीथड़े उड़ गए। ट्रैक पर कुछ मीटर के दायरे में केवल कटे हुए हाथ-पैर और सिर पड़े थे। बाइक ट्रेन में फंसकर 500 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों के टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे का रोजा जंक्शन के पास बने पावर केबिन के पास का है। हरिओम के पिता लालाराम सैनी और मां माया सैनी रोजा थाना क्षेत्र के मठिया कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहती हैं। मां माया सैनी एक नमकीन फैक्ट्री में काम करती हैं। हरिओम की पत्नी 8 माह की गर्भवती है। परिवार में बहुत जल्द खुशी आने वाली थी। वहीं, सेठपाल निगोही थाना क्षेत्र के बिकन्ना गांव का रहने वाला था। बुधवार को हरिओम ने सेठपाल को फोन कर कहा- पूजा और बच्चों के साथ घर आ जाओ। इसके बाद सेठपाल भी अपनी पत्नी पूजा, बेटी निधि और बेटे सूर्यांश के साथ वहां पहुंच गया। सेठपाल ने अपनी आठ वर्षीय बेटी परी को घर पर ही छोड़ दिया था, क्योंकि बाइक पर बैठने की जगह नहीं थी। उन्होंने बेटी से कहा था कि लौटते समय उसके लिए चॉकलेट ले आएंगे, जिस पर वह मान गई। इसके बाद सभी ने क्षेत्र में लगे बुध बाजार से खरीदारी की, क्योंकि हरिओम की पत्नी गर्भवती थी और घर में खुशी आने वाली थी। बुधवार शाम करीब छह बजे हरिओम अपनी बाइक से साढ़ू सेठपाल, उनकी पत्नी पूजा और उनके दो बच्चों को लेकर लखीमपुर स्थित अपने घर के लिए निकला। बाइक हरिओम चला रहा था। रोजा स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म के पास से रेलवे ट्रैक पार करते समय गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांचों के चीथड़े उड़ गए। बाइक ट्रेन में फंसकर 500 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों के टुकड़ों को पॉलिथीन में पैक करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही हरिओम और सेठपाल के परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ और एडीएम एफआर अरविंद कुमार पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। सेठपाल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। अब उनके परिवार में कोई नहीं बचा है। सेठपाल के चार भाई थे। शेर बहादुर, ब्रह्मपाल, सुमित और एक सेठपाल खुद है। दो बहनें सुनीता व पिंकी हैं। उनके माता-पिता लल्ली और बाबूराम हैं। सेठपाल चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई ब्रह्मपाल ने बताया कि सेठपाल ने घर से निकलते समय कहा था कि वह शाम को हरिओम के साथ जाएंगे और गुरुवार को वापस लौट आएंगे। हरिओम भी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी पत्नी गर्भवती थी और जल्द ही दूसरी डिलीवरी होने वाली थी। हरिओम इसको लेकर बहुत खुश था और बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। हरिओम का एक भाई दीपक था, जिसकी वर्ष 2009 में चक भिटारा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः - कानपुर में 3 पुलिसवालों को रौंदकर 120Km स्पीड से भागे:कार पर नंबर प्लेट नहीं, 7.5km तक ट्रेस हुए बदमाश, फिर लापता कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाली कार को पुलिस सिर्फ 7.5Km तक ट्रेस कर सकी। कोठारी चौराहा (बिठूर) तक कार CCTV में दिखी, उसके बाद गायब हो गई। पुलिस के मुताबिक, यहां से कार सिर्फ 3 रूट पर जा सकती है। पहला- कल्याणपुर की तरफ। दूसरा- बिठूर के अंदर। तीसरा- मंधना की तरफ। इस रूट से बदमाश कन्नौज होकर झांसी या औरेया की तरफ जा सकते हैं, या लखनऊ की तरफ भी भागकर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:31 am

NH-44 पर गाय को बचाने में पलटा ट्रक:स्टीयरिंग में फंस गए थे ड्राइवर के पैर, दर्द से चीखता रहा; 1 घंटे की मशक्क्त के बाद निकाला

नेशनल हाइवे-44 पर देवरी घड़ियाल केंद्र के पास बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। आगरा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में ड्राइवर के दोनों पैर स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए। वह दर्द से चीखता रहा, लेकिन सुनसान हाईवे पर कोई सुनने वाला नहीं था। गनीमत रही कि वहां से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम गुजरी और देवदूत बनकर ड्राइवर की जान बचाई। हादसा रात करीब 1:30 बजे का है। आगरा के रोहता से आ रहा खाली ट्रक देवरी के पास पहुंचा ही था कि अचानक सामने गाय आ गई। ड्राइवर पंकज ने गाय को बचाने के लिए ट्रक को खेत की तरफ मोड़ा, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। ड्राइवर अकेला था और केबिन पिचकने से उसके पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गए। जैक और रॉड से टेढ़ी की स्टेयरिंग, तब निकली जान नाइट पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी एएसआई शैलेंद्र चौहान ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने पलटा हुआ ट्रक देखा। पास जाकर देखा तो ड्राइवर फंसा हुआ था। स्टेयरिंग पूरी तरह टेढ़ी होकर उसके पैरों पर चढ़ गई थी। पुलिस टीम ने ट्रक के जैक और रॉड की मदद से काफी मशक्कत कर स्टेयरिंग को दूसरी तरफ किया। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पंकज के पैरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। बाहर निकालने के बाद पुलिस ने ठंड में ठिठुर रहे ड्राइवर के लिए अलाव जलाया। पंकज ने बताया कि वह ठीक है, पैरों में सिर्फ सूजन है, इसलिए उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:29 am

राजस्थान में अनपढ़ नेता नहीं लड़ सकेंगे पार्षद-सरपंच का चुनाव:10वीं पास होना जरूरी, दो विभागों ने भेजा प्रस्ताव, सीएम लेंगे आखिरी फैसला

राजस्थान में अगले साल होने वाले पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों में सरकार ने शैक्षणिक योग्यता लागू करने की तैयारी कर ली है। अनपढ़ों को पार्षद, सरपंच, मेयर, सभापति, नगरपालिका अध्यक्ष, प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद मेंबर, पंचायत समिति मेंबर चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की तैयारी है। यूडीएच मंत्री ने शहरी निकाय चुनाव और पंचायतीराज मंत्री ने चुनावों में शैक्षणिक योग्यता लागू करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा है। प्रस्तावों में सरपंच के लिए कम से कम 10वीं पास होने की अनिवार्यता लागू करने का प्रस्ताव दिया है। पार्षदों के लिए 10वीं और 12वीं में से एक योग्यता लागू करने का प्रस्ताव है। अगले साल होने वाले निकाय और पंचायतीराज चुनावों में शैक्षणिक योग्यता लागू हुई तो अनपढ़ नेता चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। खर्रा बोले- एक्ट में संशोधन करेंगे पंचायतीराज और निकाय चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता लागू करने के लिए पंचायतीराज एक्ट और नगरपालिका कानून में संशोधन करने होंगे। मुख्यमंत्री स्तर से मंजूरी मिलने के बाद दो अलग-अलग बिल लाए जाएंगे। विधानसभा के बजट सत्र में दोनों बिलों को पारित कर कानून में संशोधन करवाया जा सकता है। 2015 में वसुंधरा राजे सरकार ने लागू की थी शैक्षणिक योग्यता 2015 में तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के समय पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों में शैक्षणिक योग्यता लागू की थी। 2015 में चुनाव से ठीक पहले फैसला किया था। उस वक्त कैबिनेट से भी सर्कुलेशन से मंजूरी ली थी ताकि मामला गोपनीय रहे। सरपंच के लिए आठवीं, पार्षद के लिए 10वीं पास की योग्यता थी वसुंधरा राजे सरकार के वक्त किए फैसले में वार्ड पंच अनपढ़ हो सकता था लेकिन सरपंच का आठवीं पास होना जरूरी था। आदिवासी इलाके (टीएसपी एरिया) में सरपंच के लिए पांचवीं पास होना अनिवार्य किया था। पंचायत समिति मेंबर और जिला परिषद मेंबर के लिए 10वीं पास की योग्यता लागू की गई थी। पार्षद और निकाय प्रमुखों के लिए 10वीं पास की योग्यता की थी। गहलोत सरकार ने 2019 में बदल दिया था प्रावधान निकाय और पंचायतीराज चुनावों में शैक्षणिक योग्यता लागू करने का कांग्रेस ने भारी विरोध किया था। कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 2019 में इस प्रावधान को हटा दिया गया। शैक्षणिक योग्यता लागू करने से बीजेपी को हुआ था फायदा पंचायतीराज चुनावों में शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान लागू करने का बीजेपी को गांवों में फायदा हुआ था। कांग्रेस की तुलना में बीजेपी से ज्यादा संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि जीतकर आए थे। अब फिर बीजेपी के एक धड़े ने ही फिर से इसकी पैरवी की जिसके बाद प्रस्ताव तैयार कर सीएम को भेजा गया है।---ये खबर भी पढ़िए-निकाय और पंचायतीराज चुनाव में ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ी से प्रचार पर रोक:खर्च सीमा दोगुना तक बढ़ाई, जानें- किसके लिए कितनी राशि तय की पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनाव में खर्च सीमा को दोगुना तक बढ़ा दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने खर्च सीमा बढ़ाने की अलग-अलग अधिसूचना जारी की है। (पढ़िए पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:28 am

छिंदवाड़ा में सड़क पर पड़ी गिट्टी से फिसली बाइक:नीचे गिरी महिला को ट्रक ने कुचला; निगम की लापरवाही बनी मौत की वजह

छिंदवाड़ा नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण गुरुवार सुबह एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर बेतरतीब पड़े निर्माण मटेरियल (गिट्टी) के कारण एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। बाइक के पहिये सड़क पर पड़ी गिट्टी पर फिसल गए, जिससे पीछे बैठी महिला गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। रहवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार निगम से सड़क साफ करने की शिकायत की थी, लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। इसी अनदेखी की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पति के साथ जा रही थीं, मौके पर ही टूटी सांसें गांधीगंज निवासी शीलु माहेश्वरी (55) अपने पति अतुल माहेश्वरी के साथ गुरुवार सुबह करीब 8:15 बजे नरसिंहपुर नाका रोड से गुजर रही थीं। सड़क पर गिट्टी फैली हुई थी, जिससे उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। झटके के साथ शीलु सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक आईसर वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चेतावनी के बाद भी नहीं जागे अफसर यह हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की धर्मटेकड़ी चौकी के पास हुआ। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण के बाद बचा हुआ मटेरियल और गिट्टी लंबे समय से सड़क पर पड़ा है। इसे हटाने के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने लापरवाह अधिकारियों पर केस दर्ज करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:26 am

मुंडावर और खैरथल में आज चार घंटे बिजली कटौती:मुंडावर, पेहल, नांगल बावला, उलाहेड़ी, टोडरपुर समेत 22 क्षेत्र होंगे प्रभावित

मुंडावर और खैरथल क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली उपकरणों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह कटौती की जाएगी। इससे 132 केवी जीएसएस मुंडावर और 132 केवी जीएसएस खैरथल से जुड़े क्षेत्र प्रभावित होंगे। इस दौरान 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र मुंडावर, पेहल, नांगल बावला, उलाहेड़ी, टोडरपुर, नांगल उदिया, खानपुर अहीर, मैनपुर, तेहड़की, सोड़ावास, चुरूनी, राजवाड़ा, शामदा, करनीकोट, मातोर, जिंदोली और ततारपुर से संबंधित सभी 11 केवी फीडर प्रभावित रहेंगे। इन क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में भी बिजली नहीं आएगी। वहीं, खैरथल में 132 केवी जीएसएस खैरथल से निकलने वाले 33 केवी अनाज मंडी, खैरथल, रीको और मातोर फीडरों की बिजली आपूर्ति भी गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:25 am

MP में 3 सड़क हादसों में 6 की मौत:मैहर में ट्रॉली से बाइक टकराई, तीन की जान गई; छिंदवाड़ा में ट्रक ने महिला को कुचला

मध्यप्रदेश में बुधवार रात 3 अलग-अलग सड़क हादसों ने 6 लोगों की जान चली गई। मैहर में धान लदी खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्यावरा-सिरोंज हाईवे पर टैंकर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हो गई। वहीं छिंदवाड़ा में सड़क पर पड़ी गिट्टी से एक महिला नीचे फिसल गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मैहर: बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौतमुकुंदपुर चौकी क्षेत्र में गुजरा टोल प्लाजा के पास बुधवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक (MP 17 NB 4738) पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक रीवा में मजदूरी कर अपने गांव जमुना लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अंकित सोंधिया (28), दीपक कोल (26) और नागेंद्र कोल (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए अमरपाटन अस्पताल भेज दिया। ब्यावरा: टैंकर ने टक्कर मारी, बाइक सवारों की मौतब्यावरा के सुठालिया थाना क्षेत्र में सिरोंज नेशनल हाईवे-752-बी पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान ग्राम सलेहपुर निवासी लखन पिता बापूलाल सौंधिया (35) और ग्राम खानोटा निवासी भेरूसिंह पिता गंगाराम सौंधिया (50) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात ये दोनों ब्यावरा से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल भेरूसिंह को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। छिंदवाड़ा: ट्रक ने महिला को कुचल दियाछिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे गांधीगंज निवासी शीलु माहेश्वरी (55) अपने पति अतुल माहेश्वरी के साथ बाइक से नरसिंहपुर नाका रोड से गुजर रही थी। सड़क पर पड़ी कांक्रीट से बाइक का बैलेंस बिगड़ा और फिसल गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार नगर-निगम से सड़क पर कांक्रीट बिखरे होने की शिकायत की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लोगों ने लापरवाह अधिकारियों पर केस दर्ज करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:25 am

यमुनानगर में आज कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी सुनेंगे समस्याएं:लघु सचिवालय में होगी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, अधिकारी व कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद

यमुनानगर में आज हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। उनकी अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार (कमरा नंबर 203) में दोपहर 12 बजे ग्रीवेंस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त प्रीति ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिले के सभी विभागाध्यक्षों तथा समिति के गैर-सरकारी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में स्वयं उपस्थित होकर भाग लेने का आग्रह किया है। नए के साथ पुराने एजेंडे भी शामिल डीसी ने बताया कि यह बैठक जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और विभिन्न विभागीय मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व भी ऐसी बैठकों में कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा चुका है। बैठक में कई नए तो कुछ पुराने एजेंडे भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:23 am

रोहतक में फूल लेने जा रहे युवक की हत्या:गाड़ी की साइड को लेकर कहासुनी; बदमाशों ने पिस्टल तानी, गोली नहीं चली तो चाकू से गोदा

हरियाणा के रोहतक में देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। इनके बीच गाड़ी को साइड देने को लेकर कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले युवक पर पिस्टल से गोली मारने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल चली नहीं। इसके बाद बदमाशों ने चाकू से वार किया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। खून से लथपथ हालत में उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अंकित (22) के रूप में हुई है, जो दुर्गा कॉलोनी में रहता था। वह 3 बहनों का इकलौता भाई था रोहतक में सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों की दुकान करता था। यह वारदात भी उसी समय हुई, जब वह फूल लेने के लिए दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन ने वारदात की यह सूचना दी... पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटीरोहतक सिविल लाइन थाने की SHO अंकिता ने बताया कि पुलिस को देर रात एक युवक की हत्या होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी। मृतक की गाड़ी से एक बीयर की बोतल और चाकू बरामद हुआ है। इसी से युवक पर हमला हुआ होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंकित मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला था, जो दुर्गा कॉलोनी में रहता था। सोनीपत स्टैंड के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। गांव किलोई के रहने वाले दो आरोपी लड़के हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। उनकी पहचान हो चुकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:23 am

संतकबीर नगर में घना कोहरा, विजिबिलिटी 10 मीटर:कड़ाके की ठंड से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी

जिले में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर लगभग 10 मीटर रह गई। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। बुधवार रात 10 बजे से ही जिले में घना कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो पूरी रात बना रहा। रात 11 बजे दृश्यता करीब 6 मीटर तक गिर गई थी। गुरुवार सुबह भी कोहरे का असर जारी रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। खलीलाबाद-मेहदवाल मार्ग, खलीलाबाद-बस्ती हाईवे और खलीलाबाद-गोरखपुर मार्ग पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान आर्द्रता 27 प्रतिशत रही, जिसने ठंड के प्रभाव को और बढ़ा दिया। बढ़ती ठंड के मद्देनजर लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। रोडवेज बाईपास स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए। प्रतिदिन सुबह टहलने वाले लोग भी कोहरे और ठंड के कारण सड़कों पर कम दिखाई दिए। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह घना कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। हालांकि, आलू और सरसों की फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:21 am

चित्तौड़गढ़ के स्वदेशी मेले में गूंजी भक्ति की स्वर-लहरियां:राधे-राधे के जयकारों से गूंजा माहौल, हेमंत बृजवासी की आवाज में सजी भक्ति की रात

देशभर में अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण भजनों के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर भजन गायक हेमंत बृजवासी ने चित्तौड़गढ़ के स्वदेशी मेले में भक्ति की अनूठी छटा बिखेरी। बुधवार देर रात तक चली भजन संध्या ने पूरे मेले को भक्तिमय बना दिया। जैसे ही हेमंत बृजवासी मंच पर पहुंचे, पांडाल तालियों की गूंज से भर उठा और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। दिनभर की चहल-पहल के बाद रात को बदला माहौल चित्तौड़गढ़ में चल रहे स्वदेशी मेले का दूसरा दिन खास बन गया। दिन में खरीदारी और मेलों की रौनक के बाद जैसे ही रात हुई, भजन संध्या ने पूरे वातावरण को बदल दिया। मेले में आए लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मंच के सामने जमा हो गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। ‘जय राधे-राधे’ से हुई शुरुआत, हर भजन पर झूमी भीड़ हेमंत बृजवासी ने भजन संध्या की शुरुआत 'जय राधे राधे श्री राधे राधे' और 'राधा रमण हरि गोविंद जय जय' जैसे लोकप्रिय भजनों से की। इसके बाद 'सांवरे सांवरे तेरे बिना लागे नहीं जिया' और 'मेरे बांके बिहारी' जैसे भजनों ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। हर भजन पर पूरा पांडाल झूमता नजर आया। ‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम’ पर देर रात तक गूंजे सुर 'वृंदावन के बांके बिहारी, बरसाने की राधा प्यारी' और 'किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम' जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक नाचते-गाते रहे। कई लोग मंच के सामने झूमते नजर आए, तो कई शांत भाव से बैठकर भक्ति रस का आनंद लेते रहे। राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा पांडाल भजन संध्या के दौरान पूरा पांडाल 'राधे-राधे' और 'जय श्रीकृष्ण' के जयकारों से गूंजता रहा। हेमंत बृजवासी की आवाज में भक्ति का ऐसा रंग था कि श्रद्धालु खुद को रोक नहीं पाए। रोशनी और साउंड सिस्टम के साथ भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी खास बना दिया। भजन संध्या बनी लोगों के लिए यादगार अनुभव स्वदेशी मेले में आयोजित यह भजन संध्या लोगों के लिए एक यादगार रात बन गई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी लोग हेमंत बृजवासी के भजनों की सराहना करते नजर आए। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को भारतीय संस्कृति और भक्ति से जोड़ना है। चित्तौड़गढ़ वासियों के लिए यह रात लंबे समय तक याद रहने वाली बन गई।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:21 am

सिक्योरिटी कंपनी ने 51 गार्डों को ठगा:10-10 हजार रुपए ले लिए, वेतन और रिफंड नहीं मिला; गार्डों ने थाने में शिकायत की

नई झूंसी के आजाद नगर इलाके में कुछ माह पहले खोली गई एक सिक्योरिटी कंपनी ने 51 सुरक्षा गार्डों को ठग लिया। कंपनी संचालक ने प्रत्येक गार्ड से 10 हजार रुपए लेकर उनकी भर्ती की और वादा किया कि हर माह 16 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। साथ ही 90 दिन बाद जमा राशि लौटा दी जाएगी। लेकिन दो माह बीतने पर न सैलरी मिली, न रिफंड। गार्डों ने संचालक के चाल-चलन पर शक करते हुए बुधवार को झूंसी थाने पहुंचकर तहरीर दी।कंपनी में भर्ती सभी 51 गार्डों को झूंसी समेत आसपास के बैंकों की शाखाओं और एटीएम मशीनों पर तैनात किया गया था। गार्डों का कहना है कि संचालक ने झूठे वादों से उन्हें ललचाया। भर्ती के समय कहा गया था कि अच्छी सैलरी और रिफंड के साथ स्थायी नौकरी मिलेगी। लेकिन वेतन न मिलने पर उन्होंने जांच की तो संचालक का व्यवहार संदिग्ध पाया। गुस्साए गार्डों ने थाने में हंगामा किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने शिकायत पर संचालक को हिरासत में ले लिया। काफी देर तक चली बातचीत में आरोपी ने गार्डों से माफी मांगी और जमा 10-10 हजार रुपए लौटाने तथा बकाया सैलरी चुकाने का वादा किया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने आरोपी को सशर्त रिहा कर दिया। गार्डों ने बताया कि वे अब सतर्क रहेंगे और ऐसी फर्जी कंपनियों से बचेंगे।यह घटना इलाके में सिक्योरिटी कंपनियों के प्रति अविश्वास बढ़ा रही है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि नौकरी के नाम पर पैसे मांगने वाली कंपनियों से सावधान रहें और थाने में शिकायत करें। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजाद नगर जैसे इलाकों में ऐसी फर्जी भर्तियां आम हो रही हैं। प्रशासन को सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:20 am

अरावली पर आदेशों के खिलाफ झुंझुनूं की सड़कों पर युवा:SFI-DYFI ने मशाल और कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

अरावली पर्वतमाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के हालिया आदेशों ने शेखावाटी अंचल की राजनीति और छात्र संगठनों में आक्रोश है। आदेशों के विरोध में बुधवार देर रात झुंझुनूं में छात्र और युवा सड़कों पर उतर आए और कड़ा विरोध दर्ज कराया। मशाल-कैंडल मार्च के जरिए जताया आक्रोश छात्र संगठन एसएफआई (SFI) और नौजवान सभा डीवाईएफआई (DYFI) के संयुक्त तत्वावधान में मशाल और कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च शिक्षक भवन से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से गुजरता हुआ शहीद भगत सिंह सर्किल तक पहुंचा। पूरे रास्ते युवाओं ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार से आदेशों पर पुनर्विचार की मांग की। अरावली बेल्ट के लोगों के अधिकारों पर चोट: पंकज गुर्जर डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि नए आदेशों से अरावली बेल्ट में रहने वाले लोगों के अधिकारों पर सीधा हमला होगा। उन्होंने दावा किया कि ये आदेश पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील अरावली क्षेत्र के लिए घातक साबित होंगे। आजीविका और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर डीवाईएफआई के जिला महासचिव योगेश कटारिया ने कहा कि इन आदेशों का सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और आम आदमी की आजीविका पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र से जुड़े हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी इन फैसलों से प्रभावित हो सकती है। आंदोलन और तेज करने का ऐलान शहीद भगत सिंह सर्किल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष तौफिक खोखर ने कहा कि ये आदेश सीधे तौर पर पर्यावरण विरोधी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अरावली के अस्तित्व और स्थानीय लोगों के अधिकारों की लड़ाई में संगठन चुप नहीं बैठेगा और यह विरोध आगे बड़े आंदोलन का रूप लेगा। बड़ी संख्या में छात्र-युवा नेता रहे मौजूद प्रदर्शन के दौरान छात्र और युवा नेताओं की भारी मौजूदगी रही। मार्च की अगुवाई एसएफआई जिला अध्यक्ष आशीष पचार और डीवाईएफआई जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने की। इस दौरान जिला महासचिव योगेश कटारिया, जिला उपाध्यक्ष साहिल कुरैशी, राहुल सैनी, साहिल खान, सिकंदर पहाड़ियां, आशीष गुडेसर, अजाज अहमद, जुनेद कुरैशी, उस्मान खान, निजात चौधरी, तालीब, साबिर हीरा, मनोज बदलवास और आदिल कायमखानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:20 am

दुकान का शटर तोड़कर किराने का माल ले उड़े चोर:बीगोद पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, इको वैन और चोरी का माल बरामद

भीलवाड़ा जिले की बीगोद थाना पुलिस ने कस्बे में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम में ली गई इको वैन को जब्त किया है, साथ ही चोरी गया किराने का सामान भी बरामद कर लिया गया है। रात 9:15 बजे दुकान बंद कर घर गया था व्यापारी बीगोद थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि 21 दिसंबर को बीगोद कस्बे के निवासी नरेंद्र सिंधी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 20 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे वह अपनी किराने की दुकान बंद कर घर चला गया था। देर रात शटर तोड़कर चुरा लिया किराने का सामान देर रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर रखा किराने का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा हुआ मिला और दुकान से सामान गायब था। वारदात में करीब 2 लाख रुपए के नुकसान की जानकारी सामने आई। लोकल पुलिसिंग और मुखबिर की सूचना से आरोपियों तक पहुंची पुलिस रिपोर्ट के आधार पर बीगोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परंपरागत पुलिसिंग, तकनीकी डेटा और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। इको वैन जब्त, चोरी का माल बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई इको वैन को जब्त किया है। साथ ही चोरी गया किराने का माल भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। ये थे टीम में शामिल इस पूरी कार्रवाई में बीगोद थाना प्रभारी सत्यनारायण के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, कांस्टेबल मोहन, राधेश्याम, पवन, हरवीर, अनिल कुमार और मेघाराम शामिल रहे। ये आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने चोरी के मामले में रवि (28) पुत्र उदयलाल बैरागी, निवासी कोटा, राजू (26) पुत्र जमनालाल भील, निवासी कोटा को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:19 am

गुना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश:2 चोरों से 6 गाड़ियां बरामद; सामान खरीदने गया था युवक, लौटकर देखा तो बाइक गायब थी

गुना जिले की चांचौड़ा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 6 बाइक बरामद की हैं। ये चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों से गाड़ियां उठाकर रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस अब रिमांड पर लेकर इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा 20 दिसंबर को हुई एक चोरी की रिपोर्ट के बाद हुआ। ग्राम अजगरी निवासी संजू मीणा अपनी बाइक (MP08 MQ 9651) से बीनागंज बाजार में सामान खरीदने आया था। उसने गोया रोड तिराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी की और दुकान चला गया। वापस लौटा तो गाड़ी गायब थी। फरियादी की शिकायत पर बीनागंज चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। CCTV में दिखे, मुखबिर ने बताया पता चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और राहुल भील (19) निवासी पीपलखेड़ी और दयाराम भील (20) निवासी कुसुमपुरा को हिरासत में लिया। सक्ती से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए। उन्होंने न केवल संजू की बाइक चुराना कबूल किया, बल्कि 5 अन्य गाड़ियां चोरी करने का राज भी उगल दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 6 बाइक जब्त की हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद और भी कई चोरियों का खुलासा होगा।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:18 am

चूहा खाने पहुंचे 7 फीट के अजगर का रेस्क्यू, VIDEO:गाय कोठे में पैरा में बैठा था; अब तक यहां 3 अजगर 21 अंडे मिले

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साल भर सांप निकलते ही रहते हैं। इसमें अलग-अलग प्रजाति के सांप होते हैं, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन सांप निकलने की घटना होती है। 24 दिसंबर को ननसियां गांव के एक ग्रामीण के गाय कोठा में 7 फीट का अजगर पैरा में छिपकर बैठा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अगजर को पकड़कर बोरे में भरा और फिर जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीण ने बताया कि उनके गाय कोठे में अक्सर अजगर निकलते है। इससे पहले इसी कोठे से 3 अजगर और उनके 21 अंडों का रेस्क्यू किया जा चुका है। चूहे के शिकार के लिए पहुंचा अजगर बुधवार (24 दिसंबर) को ननसिया गांव के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद ने एनिमल सेवा समिति के पास रेस्क्यू कॉल किया। उन्होंने जानकारी दी कि उनके गाय कोठे में एक बड़ा अजगर पैरा में बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही समिति की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो वो भी सांप देखने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि चूहा या अन्य शिकार के लिए अजगर यहां पहुंचा था। जैसे ही कोई शिकार उसके पास पहुंचता वो उसे अपना खुराक बना लेता। रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़ा। वह काफी फुर्तिला था। टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को बोरे में भरा और मेडिकल कॉलेज के आगे जंगल में पानी में अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया। 3 अजगर और 21 अंडे का रेस्क्यू जागेश्वर प्रसाद का गाय कोठा काफी बड़ा है। ऐसे में यहां अजगर निकलते ही रहता है। इसे लेकर पहले भी कई रेस्क्यू कॉल आ चुके है। टीम ने बताया कि इस गाय कोठे से 3 बड़े अजगर का रेस्क्यू किया जा चुका है। इसी जगह पर अजगर के 21 अंडे भी मिले थे। करीब 6 महीने पहले उसका रेस्क्यू किया गया और टीम ने अंडे को सुरक्षित रखकर जब उसमें से बच्चे निकले तो उन्हें छोड़ा गया था। अजगर काफी फुर्तिला था एनिमल सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह अजगर 7 फीट का और काफी फुर्तिला था। इससे पहले यहां 12 फीट तक के अजगर का रेस्क्यू किया गया है। सांप को देखने के बाद लोगों में डर होता है और जब टीम को इसकी सूचना मिली, तो तत्काल मौके पर पहुंचे। इसे मिलाकर यहां से अब तक 3 अजगर और 21 अंडे का रेस्क्यू किया गया है। 7 फीट के अजगर को पकड़कर सुरक्षित छोड़ गया है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:17 am

झारखंड में क्रिसमस की धूम; आधी रात जन्में येसु:चर्चों में उमड़ा आस्था का सैलाब, ठंड के बीच श्रद्धा में डूबा शहर, पूरे दिन होगी प्रार्थना

मसीही समुदाय ने बुधवार की आधी रात बालक येसु के जन्मोत्सव को गहरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। जैसे ही रात के 12 बजे, शहर के सभी चर्चों में घंटे-घड़ियाल की गूंज सुनाई दी, पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। पुण्यरात की विशेष आराधना शुरू होते ही विश्वासियों ने उस पावन क्षण को स्मरण किया, जब परमेश्वर का पुत्र येसु मानव रूप में धरती पर अवतरित हुए। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। शहर के सभी प्रमुख चर्चों में देर रात से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। संत मरिया महागिरजाघर से जीईएल चर्च तक विशेष आयोजन संत मरिया महागिरजाघर, संत पॉल्स कैथेड्रल, जीईएल चर्च समेत शहर के सभी चर्चों में क्रिसमस को लेकर विशेष साज-सज्जा और आयोजन किए गए थे। गिरजाघर खचाखच भरे रहे और कई श्रद्धालु जगह न मिलने के कारण चर्च के बाहर खड़े होकर ही प्रार्थना में शामिल हुए। धर्मगुरुओं ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, शांति, क्षमा और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने विश्वासियों से समाज में सौहार्द और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। कैरोल गीत के साथ केक काट कर बालक येसु का हुआ स्वागत आराधना के दौरान श्रद्धालुओं ने बालक येसु के चरणों को चूमकर उनका स्वागत किया। चर्चों में कैरोल गीत गूंजते रहे और शांति के राजकुमार के जन्म का उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के प्रतीक रूप में केक काटा गया। जिसे सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए साझा किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर चेहरे पर खुशी और सुकून झलक रहा था। पूरे माहौल में प्रेम और अपनत्व की भावना साफ दिखाई दे रही थी। झूमे मसीही,आज भी होंगे कई आयोजन मिस्सा प्रार्थना के बाद चर्च परिसरों में आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठा। मांदर की थाप पर मसीही युवक-युवतियां और बच्चे खुशी से झूमते नजर आए। 25 दिसंबर को भी सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे दिन जन्मोत्सव की रौनक बनी रहेगी। शहर में क्रिसमस का यह पर्व शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:16 am

ससुर के सामने पत्नी को बोला तीन तलाक:पीड़िता की शिकायत पर पति पर FIR; जैतपुर में मामला दर्ज

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने ससुर के सामने ही पत्नी को तीन बार 'तलाक-तलाक-तलाक' कहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का विवाह 5 नवंबर 2022 को ग्राम केशवाही निवासी मो. सलील पिता मुस्तकीम के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगातार विवाद और मारपीट के कारण पीड़िता को मायके भेज दिया गया था। पीड़िता ने न्यायालय में एक याचिका दायर की थी इसके बाद पीड़िता ने भरण-पोषण के लिए जैतपुर न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई अभी जारी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को उसके पिता बेटी का घर बसाने और भविष्य को लेकर सुलह की मंशा से दामाद के घर गए थे। उस समय पीड़िता का भाई भी उनके साथ था। बातचीत के दौरान आरोपी मो. सलील अचानक उत्तेजित हो गया और अपने ससुर के सामने ही पत्नी को तीन बार 'तलाक' कह दिया। परिजनों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने दोबारा भी तलाक कहकर अपनी बात दोहराई। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को दिए बयानों में इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर जैतपुर पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया है। यह कानून तीन तलाक को अवैध और दंडनीय अपराध घोषित करता है। जैतपुर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान, गवाहों के कथन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना जारी है। पुलिस के अनुसार, यह मामला समाज को यह स्पष्ट संदेश देता है कि तीन तलाक अब कानूनी अपराध है और ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 9:15 am