बिजनौर में जंगली जानवर से टकराई बाइक:गंज रोड पर हादसे में बाइक सवार की मौत
बिजनौर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रविवार देर शाम कोतवाली शहर क्षेत्र के गंज रोड पर संधू फार्म के पास हुई, जब एक बाइक जंगली जानवर से टकरा गई। मृतक की पहचान मोहल्ला चाहशीरी-बी24 निवासी 48 वर्षीय मौ. हनीफ पुत्र हमीद के रूप में हुई है। हनीफ गांवों में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे। रविवार शाम को हनीफ गांव-देहात में कपड़े बेचकर अपने घर लौट रहे थे। संधू फार्म के पास अचानक सड़क पर आए एक जंगली जानवर (माहा) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हनीफ सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल हनीफ को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। मृतक मौ. हनीफ अपने पीछे चार पुत्रियों और तीन पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
संतकबीर नगर में जज मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज ने मेंहदावल तहसील के अधिवक्ता चैम्बर्स में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में अधिवक्ताओं को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बच्ची देवी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य मामले में पारित महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों के बारे में संवेदनशील किया गया। प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि यदि किसी अभियुक्त को विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा हिरासत में नहीं लिया गया है, और विवेचना समाप्त होने के बाद जब न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाता है तथा अभियुक्त समन पर न्यायालय में उपस्थित होता है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक अभिरक्षा में नहीं लिया जाएगा। इसके बजाय, उसे केवल व्यक्तिगत बंधपत्र पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि यदि न्यायालय उचित समझे, तो अग्रिम कार्यवाही में अभियुक्त से प्रतिभू (सुरक्षा) की मांग कर सकती है। उस दशा में अभियुक्त को न्यायालय में सक्षम प्रतिभू दाखिल करना होगा। इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन चीफ डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मेंहदावल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद पाठक, पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, अधिवक्ता आकाश शाही, असिस्टेंट लीगल काउंसिल मो. दानिश, अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बहराइच में पराली और फसल अवशेषों को खेतों में जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर 49 किसानों पर 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर पराली प्रबंधन के तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों में बायोडीकम्पोजर का उपयोग कर खाद बनाना और अधिक पराली होने पर उसे विपुल इंडस्ट्री आसाम चौराहा रिसिया को बेचना या बेलर से बंडल बनाकर अन्य उपयोग में लाना शामिल है। उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को खेतों में फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने यह भी बताया कि पराली और फसल अवशेषों के बेहतर प्रबंधन से भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि की जा सकती है।
इटावा। बासमती चावल उत्पादन में तेजी से उभरते इटावा के किसान इस बार भारी नुकसान की आशंका से घिरे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को लेकर किसानों में गहरी चिंता है। स्थानीय मंडियों में बासमती चावल के दाम अचानक टूटकर 2500 प्रति कुंतल तक पहुंच गए हैं, जबकि पिछले वर्ष यही बासमती 4000 प्रति कुंतल में आसानी से बिक रही थी। दामों में आई इस गिरावट ने किसानों की उम्मीदों को झटका दिया है। किसान बताते हैं कि बासमती चावल की खेती पर जितना खर्च आया, उतना खर्च भी अब निकलता दिखाई नहीं दे रहा। उनका कहना है कि सरकार ने इटावा को बासमती उत्पादन का प्रमुख हब बनाने की योजना जरूर बनाई थी और पिछले साल करीब 300 करोड़ की बासमती बिक्री भी हुई थी, लेकिन इस वर्ष बाजार पूरी तरह ढह गया है। 5 तस्वीरें देखिए... पिछले साल ऊंचे भाव मिलने से किसानों को भारी फायदा हुआ था, लेकिन इस बार स्थिति उलट है। किसान मायूस हैं और लगातार गिरते दामों को लेकर परेशान भी। किसानों का कहना है कि यदि सरकार बासमती चावल के लिए प्रभावी एक्सपोर्ट नीति लागू करे, तो दाम दोबारा संभल सकते हैं। फिलहाल निर्यात व्यवस्था न होने का सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ रहा है। किसानों का यह भी मानना है कि अमेरिकी टैरिफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बासमती की मांग को प्रभावित किया है, जिसके कारण घरेलू बाजार में कीमतें धड़ाम हो गई हैं। हालात ऐसे हैं कि उत्पादन लागत भी पूरी नहीं हो पा रही और खेतों में मेहनत करने वाले किसान खुद को नुकसान में पा रहे हैं। किसान कुलदीप ने कहा इस बार दाम इतने गिर गए हैं कि लागत भी निकलना मुश्किल हो गया है। सरकार अगर निर्यात बढ़ाए, तो किसानों को राहत मिल सकती है। अरविंद ने बताया पिछले साल 4000 रुपये में बिकने वाला बासमती अब 2500 में भी मुश्किल से बिक रहा है। अमेरिकी टैरिफ का असर साफ दिख रहा है। इटावा के किसानों की आवाज अब सरकार तक पहुंचने का इंतजार कर रही है, ताकि बासमती की खेती करने वाले किसान संकट से उबर सकें।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज में बीडीएस में पढ़ने वाले एक छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर पहुंचे छात्र को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सबसे खास बात यह रही कि इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को भी नहीं दी और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वहीं इस बारे में सिधारी थाने के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के मौत की सूचना है पर परिजनों ने इस मामले में कोई सूचना नहीं दी। जौनपुर का रहने वाला है मृतक जौनपुर जिले का रहने वाला रजनीश कनौजिया 26 जिले के इटोरा चंदेश्वर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने जहर खा लिया। हॉस्टल के अन्य छात्र इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया हायर सेंटर के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। अब ऐसे में जांच का विषय यह है की छात्र ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में स्ट्रीट लाइट जलाने को लेकर हुए विवाद में 70 वर्षीय जगदंबा प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना देर हुई है जब जगदंबा प्रसाद के नाती प्रमोद चौहान स्ट्रीट लाइट जलाने गए थे। गांव के कुछ लोगों, जिनमें बड़कन्नू उर्फ समर सिंह भी शामिल थे, ने प्रमोद को गाली देना शुरू कर दिया। जब जगदंबा प्रसाद ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। गंभीर रूप से घायल जगदंबा प्रसाद को अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। नवाबगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नरेंद्रपुर गांव की निवासी सुनरा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके मकान के बगल लगी स्ट्रीट लाइट जलाने के लिए जब उनके बेटे प्रमोद चौहान गए, तो बाद बड़कन्नू उर्फ समर सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उनके ससुर जगदंबा प्रसाद ने गाली देने से मना किया, तो बड़कन्नू उर्फ समर सिंह और उनकी पत्नी गंगाजली ने लाठी-डंडों और ईंटों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि स्ट्रीट लाइट जलाने को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बदायूं में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल चल रहे एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। यह हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार रात मुजरिया-बितरोई और ज्योरापार वाले के बीच एक पेट्रोल पंप के पास हुई। उझानी कोतवाली के फकीराबाद गांव निवासी 44 वर्षीय लेखराज पुत्र सोरन, जो पैरों से दिव्यांग थे, रात में गोवंश से फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे। गोवंश को खेत से बाहर निकालते समय वे सड़क पर आ गए, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई। लेखराज अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और अपनी बुजुर्ग मां के साथ गांव में रहते थे। उन्हें सरकार की ओर से पट्टे पर डेढ़ बीघा जमीन भी मिली थी। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार में गहरा सदमा है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों को अब उनकी बुजुर्ग मां के पालन-पोषण की चिंता सता रही है।
प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने चार नामजद और एक अज्ञात युवक पर उसके पति की साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति को जन्मदिन की पार्टी के बहाने घर से ले जाया गया था, जबकि देर रात उसका शव संदिग्ध हालत में घर के पास मिला। घटना पट्टी थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है। मृतक धर्मेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे गौरव सिंह उर्फ प्रिंस, अम्बुज सिंह, अनुज उर्फ नाटे और एक अज्ञात युवक घर आए थे। वे धर्मेंद्र को प्रिंस की जन्मदिन पार्टी में साथ ले गए। रात 11 बजे तक धर्मेंद्र नहीं लौटे तो दिव्या ने फोन किया। फोन प्रिंस ने उठाया और कहा- भाभी, अभी खाना खा रहे हैं, सब साथ में ही लौटेंगे। इसके बाद दिव्या सो गईं। लेकिन रात करीब 2:30 बजे वही चारों युवक घर पहुंचे और बताया कि धर्मेंद्र का महेंद्र अड्या के घर के पीछे एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। आरोप है कि चारों युवक वहां से भाग निकले। परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाकर धर्मेंद्र को पट्टी CHC पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिव्या सिंह का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि चारों युवकों द्वारा मिलकर रची गई साजिशन हत्या है। उन्होंने कहा कि उनके साथ आए एक युवक को वह पहचान नहीं पाईं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पोस्टमॉर्टम कराकर मौत के असली कारणों का खुलासा किया जाए। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर में होने वाले सीएम कप (खो-खो) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बस्ती मंडल का ट्रायल रविवार को सिद्धार्थनगर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस ट्रायल का उद्देश्य खो-खो खेल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय मंच प्रदान करना है। इसमें सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती जिलों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि सीएम कप का आयोजन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में किया जाएगा। गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन इस प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 4 तस्वीरें देखिए... संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, ट्रायल प्रक्रिया बस्ती मंडल के प्रभारी और अंतरराष्ट्रीय खो-खो ऑफिशियल रविंद्र गुर्जर तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री की देखरेख में पूरी हुई। चयन समिति ने खिलाड़ियों की गति, ताकत, तकनीक और समग्र प्रदर्शन के आधार पर उनका मूल्यांकन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम कप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों ने बेहतर कौशल और फिटनेस का प्रदर्शन किया है। चयन समिति सभी मानकों के आधार पर 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार करेगी, जिसकी सूचना शनिवार तक खिलाड़ियों को दे दी जाएगी।
फतेहपुर जिले के कोराई बाईपास की सड़क दो माह पहले मरम्मत के बावजूद जर्जर हो गई है। 8 किलोमीटर लंबे इस बाईपास पर गहरे गड्ढे बन गए हैं और पुलिया पर सरिया बाहर निकल आई है, जिससे यह मार्ग खतरनाक हो गया है। शहर के अंदर से भारी वाहनों के गुजरने से होने वाले ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को कम करने के लिए 10 साल पहले इस बाईपास का निर्माण कराया गया था। यह बाईपास बांदा-सागर मार्ग पर शाह गांव से शुरू होकर कोराई गांव के हाईवे पर निकलता है। इसका निर्माण रायबरेली की एक कंपनी ने किया था। ओवरलोड भारी वाहनों के लगातार गुजरने के कारण यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई थी और इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। करीब छह साल तक यह मार्ग बंद रहा। दो माह पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर 92 लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के दो माह के भीतर ही भारी वाहनों के प्रतिदिन आवागमन से सड़क पर फिर से बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई स्थानों पर पुलिया की सरिया भी बाहर आ गई है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। रायबरेली के रहने वाले ट्रक चालक कपिल ने बताया कि वह इस बाईपास से प्रतिदिन गुजरते हैं। सड़क पर जानलेवा गड्ढे और बाहर निकली सरिया के कारण ट्रकों के टायर तक फट जाते हैं। कपिल ने सरकार से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, क्योंकि ट्रक चालक रोड टैक्स देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो माह से इस मार्ग पर कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।
अम्बेडकरनगर के राजकीय पुस्तकालय ने सुविधाओं के अभाव के बावजूद युवाओं के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। वर्ष 2011 में स्थापित इस पुस्तकालय से अब तक 12 से अधिक युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपने लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं। यह पुस्तकालय नीट, जेईई, पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बना हुआ है। यह पुस्तकालय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। शुरुआत में यह अकबरपुर स्थित डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज में संचालित होता था। कुछ वर्षों बाद इसे कटरिया याकूबपुर में अपना स्थायी भवन मिला। वर्तमान में यहां 514 युवा पंजीकृत हैं, लेकिन उनके लिए केवल चार कंप्यूटर उपलब्ध हैं, जो पंजीकृत छात्रों की संख्या के मुकाबले काफी कम हैं। अपने भवन में होने के बावजूद, पुस्तकालय में कई बुनियादी सुविधाओं की कमी है। परिसर के चारों ओर चहारदीवारी न होने के कारण अक्सर आवारा पशु अंदर आ जाते हैं, जिससे छात्रों को असुविधा होती है। पुस्तकालय तक पहुंचने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त है और गड्ढों से भरा है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इसके अतिरिक्त, खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है। इन चुनौतियों के बावजूद, पुस्तकालय युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है। यहां नीट, जेईई, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ एनसीईआरटी की तीन हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। पंजीकृत 514 युवाओं में से प्रतिदिन औसतन 85 छात्र यहां अध्ययन करने आते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि सुविधाओं में सुधार होने पर और भी अधिक युवा लाभान्वित होंगे। राजकीय जिला पुस्तकालय अकबरपुर के प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि पुस्तकालय में व्यवस्थाएं लगातार बेहतर की जा रही हैं। उन्होंने पुष्टि की कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हरेंद्र यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि जो कमियां हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।
मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव मांट मुला में चार दिन से लापता दो मासूम बच्चों के शव सोमवार सुबह यमुना नदी से बरामद हुए। मृतकों की पहचान गांव निवासी सनी के पुत्र भोला (7 वर्ष) और कालिया के पुत्र प्रिंस (6 वर्ष) के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, भोला और प्रिंस चार दिन पहले अपने घरों से खेलने के लिए निकले थे। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चों को आखिरी बार यमुना नदी किनारे खेलते हुए देखा गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवारजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों की मदद से आसपास के इलाकों में लगातार खोजबीन की जाती रही। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने यमुना नदी में दो शव तैरते हुए देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मांट थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और उनकी पहचान कराई। पहचान होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों परिवार मजदूरी कर गुज़र-बसर करते हैं। सनी ने आरोप लगाया कि वे बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनके अनुसार, 14 तारीख को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच बच्चे गायब हुए थे, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनकी खोज में देरी हुई, जिसका नतीजा आज यमुना से शव मिलने के रूप में सामने आया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान में बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश अरमान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन अपराधी एक बाइक पर सेन्टा गांव की ओर से आ रहे हैं। इस सूचना पर सेन्डा रोड पर तिराहे के पास नाकाबंदी की गई। रात करीब 11:55 बजे संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अरमान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर अरमान और उसके साथी मांगूलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल अरमान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान तीसरा आरोपी अनूप अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश का इलाज जारी है और इस पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम बगौरा गांव में हुई। चार वर्षीय कल्पना पुत्री दीपू कुशवाहा अपनी मां जयंती कुशवाहा के साथ घर से कुरकुरे लेकर खेत पर जा रही थी। रास्ते में अचानक बच्ची कुएं में गिर गई। बेटी को कुएं में गिरता देख मां ने लगाई छलांग बेटी को कुएं में गिरता देख मां ने उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने यह देखकर तत्काल मौके पर पहुंचकर मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने चार वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां जयंती कुशवाहा को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जतारा थाना के एसआई एनके ठाकुर ने बताया कि घायल मां जयंती कुशवाहा का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि कल्पना का एक बड़ा भाई है। आज सोमवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
महिला से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट और तोड़फोड़:पीलीभीत में चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट और घर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में परिजनों द्वारा आरोपी को पकड़े जाने पर उसके रिश्तेदारों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की और सामान तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने जहानाबाद थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना 15 नवंबर को सुबह करीब 11:30 बजे हुई। उस समय महिला घर पर अकेली थी, जबकि उनके पति दिल्ली गए हुए थे। इसी दौरान, गाँव का मुजीब खान उनके घर में घुस आया और उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला के शोर मचाने पर उनकी ननद और सास घर के अंदर आईं और उन्होंने आरोपी मुजीब को मौके पर ही पकड़ लिया। तभी मुजीब के भाई रिजवान, पिता मिसन यार खान और चाचा मुशर्रफ ईंट व डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। इन लोगों ने घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की, जिससे वे घायल हो गईं। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ भी की, जिसमें टेलीविजन और अन्य घरेलू सामान टूट गया। मारपीट के बाद आरोपी मुजीब को छुड़ाकर ले गए। थानाध्यक्ष प्रदीप विश्नोई ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिसार में मंत्री अनिल विज के महकमे के अधीन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बालसमंद कार्यालय में वर्षों से बिना मीटर बिजली खपत का मामला सामने आया है। आरटीआई से खुलासा हुआ कि निगम के चार कार्यालय — बालसमंद सब डिवीजन, आर्यनगर, बुड़ाक और भिवानी रोहिल्ला पावर हाउस — बिना मीटर के बिजली उपयोग कर रहे थे। आरटीआई में सूचना मांगने पर जागा निगमआरटीआई के बाद जब अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो चारों स्थानों पर नए मीटर लगाए गए। मीटर लगने के बाद अक्टूबर माह में जारी बिलों में कुल 52,474 रुपए की खपत दर्ज हुई। अनुमान के अनुसार, गर्मी के मौसम में एसी, कूलर और अन्य उपकरणों के चलते यह खपत सालाना करीब 5 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। पांच साल से बिना रिकॉर्ड चल रही थी बिजली सप्लाईबिजली निगम के पास इन कार्यालयों की बिजली खपत का कोई रिकॉर्ड नहीं था। पांच वर्षों से बिना मीटर बिजली उपयोग की जा रही थी, जिससे निगम खुद ही बिजली चोरी कर रहा था। इस पर अब तक किसी अधिकारी या कर्मचारी ने संज्ञान नहीं लिया था। चारों कार्यालयों का बिल विवरण 24 किलोवाट की बिजली चोरी का अनुमाननिगम ने चारों स्थानों पर छह-छह किलोवाट के चार मीटर लगाए हैं, जिनकी सिक्योरिटी राशि ₹6,000 प्रति मीटर के हिसाब से ₹24,000 जमा करवाई गई। इस आधार पर निगम स्वयं 24 किलोवाट की बिजली बिना मीटर के उपयोग कर रहा था। किसान नेता ने निगम पर साधा निशानाकिसान संघर्ष समिति के प्रधान सुरेंद्र आर्य ने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारी खुद बिजली चोरी करते हैं और आम जनता पर लाइनलॉस का ठीकरा फोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की बिजली चोरी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। विभागीय जांच के आदेशसुपरिटेंडेंट इंजीनियर एफ.आर. नकवी ने कहा कि बालसमंद सब डिवीजन कार्यालय में मीटर नहीं होने का मामला उनके संज्ञान में है। संबंधित अधिकारी को मीटर लगाने के आदेश दिए गए थे और अब मीटर लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि पिछले पांच वर्षों में बिना मीटर बिजली उपयोग की गई है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव। अमृत स्टेशन योजना के तहत गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्य को एक बार फिर गति मिल गई है। बजट के अभाव में लंबे समय से रुका यह प्रोजेक्ट अब दोबारा पटरी पर लौट आया है। कार्यदायी संस्था ने स्टेशन के पीछे राजीव नगर खंती की ओर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया है। यह निर्माण कार्य लगभग चार माह से पूरी तरह ठप पड़ा था। कार्यदायी संस्था ने अब इस काम को अगले एक वर्ष के भीतर पूरा करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। यह परियोजना यात्रियों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र के विकास को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गंगाघाट स्टेशन के विकास के इस प्रोजेक्ट में व्यापक स्तर पर सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव है। कार्य योजना में प्लेटफॉर्म का चौड़ीकरण, यात्रियों के लिए आधुनिक वेटिंग हॉल का निर्माण, स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सुलभ पार्किंग की सुविधा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करना शामिल है। इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य वर्ष 2023 में शुरू किया गया था, जिसे मूल रूप से दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, धन की कमी के कारण निर्माण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया और कई महत्वपूर्ण हिस्से अधूरे रह गए। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल कार्य का केवल पंद्रह प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। निर्माण कार्य के ठेकेदार तेजवीर चौहान ने बताया कि परियोजना में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि टीम ने पूरी मजबूती के साथ काम करना शुरू कर दिया है और लक्ष्य है कि आने वाले एक वर्ष के भीतर संपूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। टीम के पास पर्याप्त श्रमिक, आवश्यक सामग्री और तकनीकी सहायता उपलब्ध है। जिससे पहले की तुलना में काम तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि गंगाघाट स्टेशन का कायाकल्प होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा। नियमित यात्रियों व व्यापारियों ने निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने पर खुशी जताई है। वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि परियोजना पूरी होने पर स्टेशन की छवि पूरी तरह बदल जाएगी और यह जिले के प्रमुख स्टेशनों में शामिल हो जाएगा।
बालोतरा में SIR के तहत गणना प्रपत्र का वितरण:2 लाख से अधिक बांटे, 6 हजार से अधिक ऑनलाइन जमा हुए
बालोतरा जिले में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण का कार्य जारी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण करना है। जिले में कुल 8,12,266 मतदाता हैं। इनमें सिवाना विधानसभा में 2,85,674, बायतु विधानसभा में 2,63,310 और पचपदरा विधानसभा में 2,63,282 मतदाता शामिल हैं। इस कार्य के लिए 853 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर प्रपत्र वितरण और संग्रहण कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि अब तक कुल 2,29,541 गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है। इनमें सिवाना विधानसभा से 89,836, बायतु से 89,565 और पचपदरा विधानसभा से 72,338 प्रपत्र संग्रहित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 6,077 मतदाताओं ने http://voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रपत्र जमा किए हैं। सुशील कुमार ने बताया- बालोतरा जिले के 76 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। इन मतदाताओं को कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी; उन्हें केवल गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा कराना होगा। मतदाता सूची के शुद्धिकरण का यह अभियान 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। जो मतदाता इस दौरान गणना प्रपत्र जमा करने से चूक जाएंगे, उन्हें मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने जिले के सभी योग्य मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर तक अपनी नवीनतम रंगीन फोटो और आवश्यक जानकारी के साथ भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा कराएं। उन्होंने मतदाताओं से स्वच्छ और सही मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग करने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया।
रायबरेली के लालगंज ब्लॉक स्थित बेहटा कला गांव में 11 लाख रुपये की लागत से बनी एक सड़क निर्माण के कुछ ही घंटों बाद उखड़नी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने इसे घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का खुला खेल बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह सड़क जिला पंचायत की देखरेख में बनवाई गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है, जिससे इसकी गुणवत्ता बेहद खराब है। सड़क बनने के 24 घंटे के भीतर ही इसके उखड़ने की तस्वीरें सामने आने लगीं। जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण लगभग 10 वर्षों के बाद शुरू किया गया था। ग्रामीणों द्वारा लगातार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसके बाद जिला पंचायत निधि से इसका कार्य कराया गया। ग्रामीणों के मुताबिक, बीती रात शाम 5 बजे से रात 8 बजे के बीच लगभग 900 मीटर सड़क का निर्माण किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि डंपर से गिट्टी और डामर लाकर सिर्फ डाल दिया गया, और निर्माण से पहले कॉम्पैक्टिंग जैसी कोई आवश्यक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। इसी कारण सड़क 8 घंटे के भीतर ही उखड़नी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूर्व शिक्षक रामेंद्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी रायबरेली से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
सोनभद्र के बभनी थाना में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की बैडमिंटन खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रविवार को हुई इस घटना के बाद उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल विशाल यादव (48 वर्ष) रविवार को बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया। बभनी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल भेजा गया। रविवार रात इलाज के दौरान विशाल यादव की मृत्यु हो गई। विशाल यादव गाजीपुर के रहने वाले थे और स्वर्गीय बालरूप यादव के पुत्र थे। वह 1997 बैच के सिपाही थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि विशाल यादव को बचाने के पूरे प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अमेठी में सरप्लस शिक्षकों का समायोजन शुरू:50 एकल विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने की कवायद
अमेठी में बेसिक शिक्षा विभाग ने सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम जिले के लगभग 50 एकल प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए उठाया गया है। जिले में कुल 1570 विद्यालय हैं, जिनमें से लगभग 50 प्राथमिक विद्यालय एकल शिक्षक श्रेणी में आते हैं। इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसके अतिरिक्त, लगभग 10 विद्यालय बंद भी हो चुके हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा समायोजन की प्रक्रिया पहले भी दो बार की जा चुकी है। अब उन विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहाँ छात्रों की संख्या अधिक है लेकिन शिक्षकों की कमी है। इस समायोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाना और उन्हें शिक्षा के लिए दूर जाने की आवश्यकता को समाप्त करना है। सरप्लस शिक्षकों को एकल या बंद पड़े विद्यालयों में तैनात किया जाएगा, जिससे शिक्षा व्यवस्था सुचारु हो सके।
अमरोहा में दहेज के लिए विवाहिता को जलाया:पति समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज, दिल्ली में चल रहा इलाज
अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता को जलाकर मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता की हालत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। यह घटना नौगांवा सादात कस्बे के मोहल्ला बगीची की है। खायम अब्बास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी निशा परवीन की शादी मोहल्ला अलीपुरा निवासी मोहम्मद अकबर उर्फ मोनू से की थी। निशा का एक साल का बेटा भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले निशा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शनिवार सुबह दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने निशा को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर जब मायके वाले मौके पर पहुंचे, तो ससुराल वाले वहां से भाग गए। सूचना पर सीओ अवधभान भदौरिया और इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। मायके वालों ने विवाहिता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि सभी ससुराल वालों ने मिलकर साजिश के तहत विवाहिता को मारने का प्रयास किया। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि इस मामले में मोहम्मद अकबर उर्फ मोनू (पति), मोहम्मद अली शाहिद, अब्बास अली और जुहैर के खिलाफ दहेज हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बांदा में कृषि योजनाओं की समीक्षा के दौरान टास्क फोर्स अधिकारी ने बीज वितरण में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बॉसी और राजकीय कृषि बीज भण्डार, नरैनी का निरीक्षण किया। अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 20 नवंबर 2025 तक सभी कृषि योजनाओं के लक्ष्य पूरे किए जाएं, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों का नवंबर 2025 का वेतन रोक दिया जाएगा। सर्वप्रथम, राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बॉसी का निरीक्षण किया गया। यहां पाया गया कि खरीफ फसलें (मूंग, उड़द, तिल) कट चुकी थीं और रबी फसलों की बुवाई का कार्य प्रगति पर था। टास्क फोर्स अधिकारी ने प्रक्षेत्र अधीक्षक ओ.पी. राजपूत को निर्देश दिया कि प्रक्षेत्र की उत्पादकता राज्य की उत्पादकता से कम नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी सस्य क्रियाएं समय पर पूरी की जाएं। इसके बाद, राजकीय कृषि बीज भण्डार, नरैनी का निरीक्षण किया गया। अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी फसलों के बीज, मिनीकिट और प्रदर्शन के बीजों का वितरण 20 नवंबर 2025 तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पूर्व में मिनीकिट के लिए आवेदन करने वाले किसानों को निःशुल्क मिनीकिट भी वितरित किए। टास्क फोर्स अधिकारी ने नरैनी ब्लॉक के राजपूत बीज भण्डार और आदर्श बीज भण्डार का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, शासन के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी, बांदा द्वारा जनपद के राजकीय बीज भण्डारों और निजी दुकानों से 19 बीज नमूने लेकर परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। बांदा सर्किट हाउस में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन मिनीकिट योजना में सरसों के 9050 लक्ष्य के सापेक्ष केवल 7374 और अलसी के 1000 लक्ष्य के सापेक्ष 534 मिनीकिट की बुकिंग होने पर अधिकारी ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष मिनीकिटों की बुकिंग तीन दिवस के भीतर कराकर उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, रबी फसलों के समस्त बीज वितरण का कार्य 20 नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए। ऐसा न होने पर जिम्मेदार कर्मचारियों/अधिकारियों का नवंबर 2025 का वेतन रोक दिया जाएगा।
रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मामा चौराहे पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया। कार को बचाने के प्रयास में हुए इस हादसे में ट्राले का डीजल टैंक फट गया, जिससे सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर फैल गया। इसके कारण यातायात लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। यह घटना सुबह हुई है।चालक ने सामने से आ रही एक कार को बचाने की कोशिश की, जिससे तेज रफ्तार ट्राला गिट्टी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राले का डीजल टैंक फट गया और उसमें भरा ईंधन सड़क पर बिखर गया, जिससे सड़क चिकनी हो गई। सड़क पर फैले डीजल के कारण कई वाहन फिसल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह फिसलकर घायल हो गया, जबकि दो कारें भी आपस में टकरा गईं। डीजल की तेज गंध से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को डिवाइडर से हटवाया और सड़क पर रेत डलवाकर सफाई कराई। यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही और यातायात व्यवस्था को सुचारु करने का प्रयास किया। ट्राला चालक ने बताया कि कार अचानक सामने आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में ट्राला असंतुलित हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमेठी में बाइक की टक्कर से मासूम की मौत:नशे में धुत चालक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा
अमेठी में एक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बीती रात घर के बाहर खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान आठ वर्षीय ऋषभ शर्मा के रूप में हुई है। उसे टक्कर मारने वाले बाइक चालक का नाम विनोद यादव है। बताया जा रहा है कि घटना के समय विनोद यादव शराब के नशे में धुत था। हादसे के बाद बाइक चालक विनोद यादव अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। परिजन बच्चे के शव को लेकर घर वापस आ गए हैं। मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीकर के सबसे बड़े सरकारी जिला अस्पताल श्रीकल्याण में भर्ती मरीज असुरक्षित हैं। वार्डों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। रात के समय बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अस्पताल भवन के मुख्य गेट पर भी गार्ड तैनात नहीं रहते। वार्डों में गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। इसी कारण शराबी और बाहरी लोग बेरोकटोक भर्ती मरीजों तक पहुंच रहे हैं। शनिवार रात करीब 2 बजे एक शराबी डॉक्टर बनकर फीमेल सर्जरी वार्ड में घुस गया। वह भर्ती मरीजों से उनकी बीमारी की जानकारी लेने लगा। एक युवती से पूछा- क्या तकलीफ है? दर्द है तो इंजेक्शन लगवा दें।। वह युवती का चेकअप करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी शुक्रवार को ही सर्जरी हुई थी। शराबी पर नर्सिंगकर्मी की तुरंत नजर पड़ गई शराबी पर नर्सिंग स्टाफ की नजर पड़ गई। नर्सिंगकर्मी युवती के बेड पर पहुंची। शराबी से आईडी कार्ड मांगा तो वह घबरा गया। कहने लगा डॉक्टर साहब ने भेजा है। इसलिए भर्ती मरीजों की जानकारी ले रहा हूं। फिर वह वार्ड से भाग निकला। नर्सिंग स्टाफ ने ट्रोमा यूनिट के गार्डों को जानकारी दी। वार्ड इंचार्ज को अवगत कराया। गार्डों ने युवक की तलाश की, लेकिन वह परिसर से फरार हो गया। रविवार सुबह इंचार्ज ने अस्पताल अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। अधीक्षक ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। हॉस्पिटल में 58 सुरक्षा गार्ड फिर भी असुरक्षित मरीज मेडिकल कॉलेज और एसके अस्पताल में 58 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। हर महीने 10 लाख रुपए से ज्यादा उनकी सैलरी पर खर्च होते हैं। फिर भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आए दिन भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल तथा सामान चोरी हो रहे हैं। पिछले 5 महीनों में अस्पताल से 23 मोबाइल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। घर से लाया सामान चोरी हो जा रहा है। आधा दर्जन जेबकतरे की वारदातें भी हुई हैं। सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं। अस्पताल में 24 घंटे अनहोनी का खतरा बना रहता है। रात के समय सुरक्षा का खतरा ज्यादा रहता है रात के समय हालात और भी बदतर हो जाते हैं। न तो गार्ड अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल पर रहते हैं और न ही उनकी मॉनिटरिंग का कोई सिस्टम है। नतीजतन, गार्ड अस्पताल पहुंचकर सो जाते हैं। इसका परिणाम यह है कि अस्पताल परिसर में बाहरी लोगों और शराबियों की आवाजाही बेरोकटोक चलती रहती है। रात में वार्डों तक में बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है। बिना अनुमति नर्सिंग स्टूडेंट मरीजों के इलाज में जुटे रहते हैं। बाहरी लोगों की मौजूदगी की कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। SK हाॅस्पिटल के अधीक्षक डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि शनिवार रात एक युवक नकली डॉक्टर बनकर वार्ड में मरीजों के पास पहुंचा था। नर्सिंग स्टाफ की सतर्कता से अनहोनी टल गई। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। वार्डों में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जाएंगे। इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा। SK हॉस्पिटल के नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट शिवदयाल बाजिया ने बताया कि नर्सिंग स्टूडेंट्स की रात में ड्यूटी नहीं होती। वार्डों में बिना परमिशन नर्सिंग स्टूडेंट का रुकना गलत है। हमने पहले भी वार्ड इंचार्जों को ध्यान रखने के लिए कहा था। फिर से उन्हें पाबंद किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें SMS में आग से मौत,दो दिन बाद छुट्टी मिलनी थी:परिवार बोला- मरीज से हमारी बात हो रही थी, फिर दम तोड़ दिया जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से 8 मरीजों की जान चली गई। इसके बाद मृतकों के परिजन मुख्य रोड पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मृतक पिंटू गुर्जर के परिजनों ने बताया की वे बिल्कुल नॉर्मल थे। डॉक्टर ने कहा था एक-दो दिन में छुट्टी मिल जाएगी। उससे हमारी बात भी हो रही थी। फिर मौत हो गई। परिवार ने कहा- प्रशासन से मांग की है कि आगे से ऐसी कोई दिक्कत न हो और किसी और मरीज के साथ ऐसा न हो। (पूरी खबर पढ़ें)
दौसा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घर में अकेली रहती थी, देर सुबह तक घर से बाहर नहीं निकलने पर आसपास के लोगों ने देखा तो वह बैड पर अचेत हालत में पड़ी मिली, जिसे जिला अस्पताल पहुंचाने पर जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम सोमवार सुबह महवा कस्बे का है। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली, जहां परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके चलते अस्पताल परिसर में गहमागहमी बनी रही। पुलिस ने बताया कि माया देवी (50) पत्नी खूबीराम कोली घर में अकेली रहती थी और उसका बेटा भी मजदूरी के लिए बाहर रहता हैं। सोमवार सुबह महिला घर में कमरे के अंदर बैड पर मृत मिली। जिसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि महिला के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था, ऐसे में किसी ने उसकी हत्या की है। गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस थाने के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। जिन्हें समझाइश कर मामला शांत कराया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
भेंटुआ के टिकरी गांव में एक खेत में अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव के अनुराग सिंह ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और स्थानीय लोगों को अजगर को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को पकड़ लिया। हालांकि अजगर को पकड़ लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सितंबर माह में भी नौगिरवां गांव के खेतों में एक अजगर देखा गया था। उस समय वन विभाग की टीम ने कई घंटे तक खोजबीन की थी, लेकिन अजगर नहीं मिला था। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी जगत नारायण सिंह ने बताया कि अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अजगर को जल्द ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि अजगर काफी बड़ा था, जिसके कारण उसे पकड़ने में रेस्क्यू टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी।
ललितपुर जिले में बीएड फाइनल के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 1500 रुपये वसूलने के मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद कई छात्रों को उनके पैसे वापस कर दिए गए हैं। यह वसूली एक महाविद्यालय द्वारा की गई थी, जिसे छात्रों के विरोध और शिकायत के बाद प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जानकारी के अनुसार, हाईवे स्थित एक महाविद्यालय ने 14 नवंबर, शुक्रवार को पीएन इंटर कॉलेज में बीएड फाइनल के छात्रों का प्रैक्टिकल आयोजित किया था। इस दौरान 200 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल देने पहुंचे थे। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रत्येक छात्र से 1500 रुपये की वसूली की जा रही थी। इस अवैध वसूली का कुछ छात्र-छात्राओं ने विरोध किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन मौके पर पहुंचीं, जहां छात्रों ने उनसे शिकायत की। इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ के लिए महाविद्यालय के एक कर्मचारी को अपने साथ ले गई। छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था, जिसमें अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार व रविवार को कई छात्र-छात्राओं के पैसे वापस कर दिए गए। हालांकि, रविवार शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि कुल कितने छात्रों के पैसे वापस किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर गांव में उधार सिगरेट न देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। यह घटना रविवार देर रात हुई। घायल युवक को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, याकूबपुर निवासी रामगुलाम पैंतेपुर में अजीत की किराना दुकान पर काम करते हैं। शनिवार को शुभम नामक एक युवक दुकान पर आया और उधार सिगरेट मांगी। रामगुलाम ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शुभम ने उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद रामगुलाम ने पैंतेपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, रामगुलाम का आरोप है कि चौकी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण रविवार को स्थिति बिगड़ गई। रविवार शाम को रामगुलाम का बेटा महेंद्र रावत लखनऊ से घर लौट रहा था और दुकान के पास पहुंचा। इसी दौरान शुभम ने रामगुलाम को जातिसूचक शब्द कहे। महेंद्र द्वारा इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। शुभम अपने भाई के साथ आया और मारपीट के दौरान उसने महेंद्र के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। महमूदाबाद के कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी कार्य से इनकार करने वाले हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) के तहत 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव है। जिला खाद्य अधिकारी पुनीत राम वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, ये कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर 3 नवंबर से हड़ताल पर थे। प्रशासन ने धान खरीदी जैसे आवश्यक कार्य में बाधा डालने के कारण यह कदम उठाया है। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में सिमगा समिति की प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति के प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुर्रा बांधा समिति के प्रबंधक मूलचंद वर्मा, रोहांसी समिति के प्रबंधक धर्मेन्द्र साहु और तिल्दा समिति के प्रबंधक रामकुमार साहु शामिल हैं। कसडोल ब्लॉक में कई विक्रेताओं को पदों से हटाया गया इसके अलावा कसडोल विकासखंड के कई विक्रेताओं को भी उनके पदों से हटाया गया है। इनमें समिति गिरौद के विक्रेता नंद कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहु, थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव, चिखली के विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य, कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहु और लवन के विक्रेता रविकमल का नाम प्रमुख हैं। तीन कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी वहीं, प्रशासन ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है। विकासखंड पलारी अंतर्गत समिति कोनारी के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, समिति रोहरा के कंप्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहु और समिति रिसदा के विक्रेता टीका राम वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है। इन पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून का उल्लंघन करने का आरोप हो सकता है। बता दें कि समिति के कर्मचारी 3 नवंबर से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस हड़ताल को अवैध मानते हुए कर्मचारियों पर काम पर लौटने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक एक निमंत्रण से लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद लोडर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। यह घटना मुस्करा थाना कस्बे में हमीरपुर रोड स्थित चौरसिया पंप के सामने हुई। मृतकों की पहचान रिवई गांव निवासी 27 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा और उसके 26 वर्षीय दोस्त जयहिंद साहू के रूप में हुई है। जयहिंद साहू महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के रिवई गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक इमिलिया गांव में एक कुआं पूजन कार्यक्रम से अपने गांव वापस जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अंकित विश्वकर्मा के रिश्तेदार मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों युवक गहरे दोस्त थे। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सेवा का झांसा देकर ले ली बुजुर्ग दंपति की जमीन:बाद में मुकर गया; बाहर रह रहे पति की हो गई मौत
महानगर के वार्ड नंबर 50 में अलवापुर मोहल्ले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उनकी पत्नी उनके शव के पास दहाड़े मारकर रो रही थीं। यह दृश्य देखकर पूरा मोहल्ला वहां जुट गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके साथ धोखा किया गया है। वहीं के एक व्यक्ति ने सेवा करने का झांसा देकर उनकी जमीन हथिया ली और जब मकान बन गया तो दोनों को किनारे कर दिया। जिसके बाद वे दर-दर भटकने को मजबूर हो गए। रविवार की रात बाहर रहने के कारण बुजुर्ग पति की मौत हो गई।इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग काफी आक्रोशित हैं। जिसने सेवा करने के नाम पर बुजुर्ग दंपति की जमीन ली है, उसपर अंतिम संस्कार करने और अकेली महिला को घर मे रखकर सेवा करने का दबाव बना रही है। हालांकि वह बुजुर्ग महिला को घर में रखने को तैयार नहीं। फिलहाल स्थानीय पार्षद शिवेंद्र मिश्र के प्रयासों से राजघाट पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई गई है। पहले जानिए क्या है मामलाअलवापुर मोहल्ले के दलित बस्ती में लंबे समय से भगत व भक्तिन साथ रहते थे। उनके पास लगभग 600 वर्ग फीट जमीन थी। वहीं टीनशेड डालकर रहते थे। मोहल्ले के लोग भी उनकी मदद करते थे। दोनों के व्यवहार से पूरा मोहल्ला प्रभावित था। उनके बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने बुजुर्ग दंपति से नजदीकी बढ़ाई। उन्हें विश्वास में लिया। उनसे उनकी जमीन मांगी और कहा कि यहां मकान बनवाएगा और एक कमरे में सारी व्यवस्था कर उन्हें रहने को देगा। साथ जीवन भर उनकी सेवा भी करेगा।बुजुर्ग दंपत्ति उसकी बातों में आ गए। उन्होंने जमीन पर मकान बनाने दिया। लेकिन जब मकान तैयार हो गया तो उसने उन्हें रखने से इनकार कर दिया। बगल की एक गली में टीनशेड डालकर वहीं रहने को कहा। लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं थी।पार्षद बताते हैं कि पति-पत्नी बगल में काली मंदिर के पास रहकर अपना समय बिताते थे। मोहल्ले के लोग उनका सहयोग करते थे। लेकिन जिसने जमीन ली, वह उन्हें साथ रखने को तैयार नहीं था। बाहर रहने के कारण भगत की मृत्यु हो गई है। मोहल्ले के लोग बना रहे अंतिम संस्कार का दबावरात से ही पूरे मोहल्ले के लोग भगत के शव के पास एकत्र हैं। उसे उसी जमीन पर बने मकान के सामने रखा गया है, जहां वे वर्षों से रहते थे। मोहल्ले के लोग झांसा देने वाले व्यक्ति पर अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन वह तैयार नहीं हो रहा। चंदा एकत्र कर करेंगे अंतिम संस्कार मोहल्ले के लोग चंदा एकत्र कर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करेंगे। पार्षद शिवेंद्र मिश्र का कहना है कि भगत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। भक्तिन की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। यदि किसी ने उनकी जमीन ली है तो उसे सेवा भी करनी चाहिए। इस मामले में मोहल्ले के लोगों से बात कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
लुधियाना में ग्राहक बनकर आए शातिर चोर:किरयाना स्टोर से चुराए आटे के 3 कट्टे, CCTV फुटेज आया सामने
लुधियाना शहर के व्यस्त दुगरी रोड जवदी इलाके में एक किरयाना स्टोर पर सामान लेने के बहाने आए दो बाइक सवार युवकों ने बड़ी चालाकी से आटे की तीन थैलियां चोरी कर लीं। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोरों की हरकत साफ नज़र आ रही है। चालाकी से दिया वारदात को अंजाम यह घटना जवदी इलाके में स्थित गुरु किरपा जनरल स्टोर की है। दुकान मालिक कुनाल बग्गा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात दो दिन पहले शाम करीब 6:30 बजे हुई। दुकान मालिक ने बताया शाम के समय दो नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर आए। उनमें से एक दुकान के अंदर दाखिल हुआ और कुछ सामान देखने लगा। उसने मुझसे कुछ चीज़ देने के लिए कहा। जैसे ही मैं काउंटर के दूसरी तरफ़ ग्राहक के लिए सामान निकालने में व्यस्त हुआ, तभी चोर ने मौका देखकर, बड़ी फुर्ती से दुकान में रखे आशीर्वाद ब्रांड के आटे की तीन बोरियां (थैलियां) उठाईं और भागकर बाहर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर रफू-चक्कर हो गया CCTV में कैद हुई चोरी सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक दुकान के अंदर दाखिल होता है। जब दुकानदार का ध्यान दूसरी ओर जाता है तो वह चतुराई से आटे के कट्टों को उठाता है और सेकंडों में दुकान से बाहर निकल जाता है। बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी पहले से ही तैयार खड़ा था जिसके साथ वह तुरंत मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक कुनाल बग्गा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है।
2023 के विधानसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियां जीवन की बड़ी परीक्षा थीं। “बंपर बहुमत मिला था, सबको लगा था कि अब सब कुछ स्वाभाविक है। लेकिन जब तय हुआ कि मुख्यमंत्री मोहन जी होंगे, मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा। रविवार को यह बात केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित किरार समाज के दीपावली मिलन सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि- 'अलग-अलग रिएक्शन हो सकते थे, गुस्सा भी आ सकता था कि मैंने इतनी मेहनत की, लोगों ने किसे वोट दिया? लेकिन दिल ने कहा- शिवराज, ये तेरी परीक्षा की घड़ी है। माथे पर शिकन मत आने देना, आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है। और मैंने मोहन जी का नाम प्रस्तावित किया। यही परीक्षा होती है। उसके बाद मुझे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में काम करने का मौका मिला।' इस समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह, किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान और समाज जन मौजूद थे। शिवराज ने चांदी का मुकुट लौटाया समारोह में समाजजनों ने शिवराज सिंह चौहान को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। शिवराज ने मुकुट लौटाते हुए कहा- “यह मुकुट आपके प्रेम की अमूल्य निधि है, लेकिन मेरी इच्छा है कि इसे गरीब बेटियों के विवाह में बिछौड़ी बनवाकर उनके पैरों में पहनाया जाए। ताकि ‘मामा’ का सिर हमेशा बेटियों के चरणों में झुका रहे।” साधना ने कोविड काल में सेवा कीशिवराज ने पत्नी साधना सिंह चौहान का जिक्र करते हुए कहा- साधना की अध्यक्ष बनने की कोई इच्छा नहीं थी लेकिन, उस समय कोटा में परिस्थितियां ऐसी थीं जिसमें तय किया गया कि साधना को अध्यक्ष बनाओ। अब भी उन्होंने मुझसे कहा है कि आप कह देना कि जल्दी अधिवेशन बुलाकर नया अध्यक्ष बनाओ। कोविड का वो भयानक दौर मुझे याद है। कई लोगों को उस समय हमने खो दिया। हमें एक ही चिंता रहती थी कि कैसे हम लोगों को बजाएं। रेमडेसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड दिलाने के लिए साधना ने अपनी परवाह नहीं की। उस समय किरार महासभा ने जो काम किया वो सेवा बेमिसाल है। सरकार के सामने झोली नहीं फैलाएंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साधना सिंह ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि उन्हें इस पहल की शुरुआत की जानकारी तब हुई, जब बी-8 में कोचिंग का पूरा भवन तैयार हो चुका था। शिवराज ने कहा कि उन्होंने साधना को बेहद तल्लीनता से काम करते देखा। इसी कोचिंग से भुवनेश खड़े जैसे युवक डिप्टी कलेक्टर बने, इसलिए यह क्लास लगातार चलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीच में जब वे मुख्यमंत्री नहीं रहे और केंद्र में कृषि मंत्री के रूप में दिल्ली चले गए, तो यह व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई। लेकिन इसी दौरान एक बड़ा काम पूरा हुआ-समाज की इच्छा थी कि राजधानी में समाज का अपना भवन हो। कुछ लोग सरकारी जमीन मांगने के पक्ष में थे, लेकिन साधना और उनकी टीम ने निश्चय किया कि सरकार के सामने झोली नहीं फैलाएंगे। समाज ने खुद जमीन खरीदी और अब उस पर बनने वाला भवन लगभग पूर्णता की ओर है। यह समाज की बड़ी उपलब्धि है। समाज को विधायक-सांसद दिलाए कार्यक्रम में किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने कहा- शिवराज जी ने मध्य प्रदेश को आपने बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया। आपने अपने साथ साथ किरार समाज के दो प्रतिनिधियों को संसद तक पहुंचाया है। एक दर्शन सिंह और दूसरे रोडमल नागर हैं। उसी प्रकार विधानसभा में मनोज पटेल देपालपुर से हैं और दूसरे नरेन्द्र पटेल जो उदयपुरा से विधायक हैं और मप्र सरकार में मंत्री हैं। ऐसे व्यक्तित्व का मैं वंदन करती हूं। आपसे ही मैंने सीखा है कि मेहनत और ईमानदारी से कैसे बुलंदियां हासिल की जा सकती हैं। हमारा समाज मिट्टी को सोना बनाने का काम करता है क्योंकि हमारा समाज कृषि प्रधान है।
बाराबंकी के रामनगर स्थित श्री लोधेश्वर महादेव की तीर्थ नगरी में सात दिवसीय महादेवा महोत्सव सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में शंखनाद के साथ शुरू होगा। परंपरा के अनुसार, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी दोपहर 1:55 बजे विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर महोत्सव और अगहनी मेले का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष महोत्सव को 'श्रद्धा का पर्व, संस्कृति का उत्सव' थीम पर सजाया गया है। सप्तरंगी मंच पर कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता की विभिन्न झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। महोत्सव स्थल पर सफेद चादरों से बने स्टॉल, रंगीन कुर्सियाँ और एक भव्य मंच तैयार किया गया है। मेला परिसर में झूले भी लगाए गए हैं, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया है। लखनऊ और सीतापुर के कारीगरों की टीम अमरनाथ गुफा की भव्य झांकी को अंतिम रूप दे रही है, जो महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। रानीगंज दुर्गा जागरण समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए 40 स्वयंसेवकों की एक टीम भी गठित की है। महोत्सव में दर्शकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि निगरानी के लिए 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 3 सीओ, 5 इंस्पेक्टर, 55 उपनिरीक्षक, 85 कांस्टेबल, 41 महिला कांस्टेबल और 30 होमगार्ड तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन वाहन और 2 एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद रहेंगी। पुरानी बैंक ऑफ इंडिया के पास एक पार्किंग स्थल बनाया गया है। श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए मैदान में 'I Love Mahadeva' लिखे दो सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे। कार्यक्रमों के संचालन के लिए 20 हजार वर्ग फुट का एक विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में शनिवार देर रात 22 वर्षीय विवाहिता रीना राजभर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हालात को नियंत्रित किया। मृतका के पिता बालेश्वर राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी रीना को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दो लाख रुपये दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज न मिलने पर उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया, जिससे उसने आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति रंजीत राजभर, सास आरती, ससुर राजेश राजभर, देवर अजीत राजभर, नानी मनभावती देवी, मौसी संगीता देवी और मामा गोरख राजभर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, रीना को फांसी से उतारने के बाद परिजन उसे वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी थी। मायके पक्ष को इसकी जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार रोकने का विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया। रीना की छोटी बहन आरती ने बताया कि आत्महत्या से एक दिन पहले रीना ने उसे फोन पर कहा था कि अब मैं जी नहीं पाऊंगी... मेरे बेटे का ख्याल रखना।
जिले में सर्दी ने इस बार मानसून की तरह समय से पहले दस्तक दे दी है। पिछले चार दिनों से दिन का तापमान जहां 29-30 डिग्री के आसपास बना हुआ था, वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। इसी क्रम में रविवार रात पारा फिसलकर 8.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का न्यूनतम तापमान है। पिछले वर्ष रात का तापमान 23 नवंबर को पहली बार 10.9 डिग्री पर आया था और तब सर्दी ने रफ्तार पकड़ी थी। इस बार 7 दिन पहले ही ठिठुरन शुरू हो गई है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों ने सुबह-शाम ऊनी वस्त्रों का उपयोग शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम 10.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रविवार को तापमान और गिरकर 8.1 डिग्री हो गया, जो पिछले साल की तुलना में काफी कम है। मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष मानसून ने भी जालोर में सामान्य समय से 7 दिन पहले दस्तक दी थी। अब मानसून की तरह इस बार सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष 21 नवंबर के बाद लगातार तापमान गिरता गया था, जबकि इस बार 13 नवंबर की रात ही पारा 10.1 डिग्री तक आ गया और 16 नवंबर तक यह 8.1 डिग्री पर पहुंच गया। सीकर और टोंक में इन दिनों शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। उत्तर-पूर्वी हवाओं का प्रभाव जालोर तक पहुंचने से तापमान में और गिरावट दर्ज हुई है। हवाओं की दिशा और ठंडे बयार के कारण जिले में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट जारी रह सकती है। सुबह-शाम शीतल हवा के बढ़ते प्रभाव से ठिठुरन और तेज महसूस होगी। जालोर इस तरह का पिछले 5 दिन का तापमान
भाजपा नेता पर हर्ष फायरिंग का केस दर्ज:हरदा के कचनार में दीपावली उत्सव के दौरान की थी फायरिंग
हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग करने के आरोप में एक भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला 2 नवंबर को दीपावली उत्सव के दौरान ग्राम कचनार में हुई घटना से संबंधित है। भीम आर्मी के संभागीय संयोजक महेंद्र काशिव ने बताया कि बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी संतुलाल पिता मिश्रीलाल सूर्यवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे 2 नवंबर को हरदा जिले के ग्राम कचनार में दीपावली उत्सव के दौरान ग्रामीणों के बीच बंदूक चलाते हुए दिख रहे थे। काशिव ने इस वीडियो के आधार पर हरदा एसपी को आवेदन देकर भाजपा नेता संतुलाल सूर्यवंशी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया था। उनकी शिकायत के बाद रहटगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज दुबे ने जानकारी दी कि महेंद्र काशिव की शिकायत के आधार पर संतुलाल यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आपराधिक मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशपाल की पीठ ने जिला अदालतों को स्पीच-टू-टेक्स्ट एआई ट्रांसक्रिप्शन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर बयान दर्ज करने का आदेश दिया है। यह निर्देश संभल हिंसा के एक आरोपी मोहम्मद अली को जमानत देते हुए दिए गए। कोर्ट ने संभल के जिला जज को मोहम्मद अली के मामले को विशेष अदालत में स्थानांतरित कर एक वर्ष के भीतर ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक को भी गवाहों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। यह घटना 24 नवंबर 2024 को हुई थी, जब कोर्ट अमीन और पुलिस टीम संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर विवाद के सर्वे के लिए पहुंची थी। आरोप है कि लगभग 700-800 लोगों की भीड़ ने टीम पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जबकि मूल एफआईआर अज्ञात भीड़ के खिलाफ दर्ज की गई थी। इन 44 आरोपियों में से 37 को पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसी समानता के सिद्धांत के आधार पर, न्यायालय ने मोहम्मद अली की जमानत याचिका भी स्वीकार कर ली। मोहम्मद अली 4 दिसंबर 2024 से जेल में बंद था। न्यायालय ने टिप्पणी की कि अज्ञात भीड़ में से केवल 44 लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया जाना यह दर्शाता है कि कई निर्दोष व्यक्ति भी इस मामले में फंस सकते हैं। इसलिए, समानता के सिद्धांत के आधार पर जमानत देना न्यायसंगत है। इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई। 18 जून को एसआईटी ने लगभग 1128 पन्नों में सांसद बर्क सहित 23 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। हालांकि, सपा विधायक पुत्र सुहैल इकबाल का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है। आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्रीहरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया। तीन हत्यारोपी, तीन महिलाओं एवं इंतजामिया मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट सहित कुल 105 अभियुक्तों को जेल भेजा है। आपको बता दें कि जफर अली को कोतवाली संभल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 335/24 में जेल भेजा था, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क एवं सपा विधायक पुत्र सुहैल इक़बाल नामजद है। बीती 23 मार्च को जफर अली से SIT ने 4 घंटे की पूछताछ की और पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। 24 जुलाई को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति समीर जैन ने जमानत मंजूर कर ली और 31 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट ने विवेचना के दौरान बढ़ाई गई दो धाराओं में जमानत दी। 131 दिन के बाद बीती 01 अगस्त 2025 को मुरादाबाद की जेल से उनकी रिहाई हो गई। जफर अली और सांसद बर्क के विरुद्ध निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई है।
नेपानगर में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:मातापुर और चांदनी क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के कारण
बुरहानपुर के नेपानगर में आज सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नवनिर्मित 33/11 केवी सबस्टेशन मातापुर से निकलने वाले 11 केवी शीतला माता फीडर और चांदनी क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के कारण यह व्यवस्था प्रभावित होगी। मातापुर क्षेत्र में दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इससे संपूर्ण मातापुर क्षेत्र, न्यू कॉलोनी, डी-1 एरिया, सी-टाइप, गिट्टी खदान, पांधार एरिया और रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चांदनी क्षेत्र में घरेलू और सिंचाई विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। यह कार्य नगर पालिका के पास पुलिया निर्माण के लिए पोल शिफ्टिंग के लिए किया जा रहा है। नेपानगर वितरण केंद्र के सहायक यंत्री आरके पाटिल ने बताया कि आवश्यकतानुसार बिजली बंद रहने का समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में धोबी की तिवरिया के पास शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कार सवार बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उसके पैर में गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घायल की पहचान गुर्जा का अड्डा निवासी महेश पुत्र पूरन के रूप में हुई है। उसके भाई विष्णु ने नादनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि महेश अपनी दुकानों पर बैठा था, तभी स्विफ्ट कार में सवार शिवा, धीरज, गिर्राज और मौनू सहित करीब आधा दर्जन बदमाश मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पहले महेश को घेरा और बाद में उसके पैर में गोली मार दी। महेश ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को भी यही आरोपी एक बाइक छुड़ाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन भीड़ जुट जाने से वे बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उस बाइक को नादनपुर थाने में जमा कराया था। महेश के अनुसार, इसी घटना के बाद से आरोपी लगातार उनकी रेकी कर रहे थे और मौका खोज रहे थे। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि घटना के बाद से नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी शातिर किस्म के हैं और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
जामुल में इवेंट ऑर्गेनाइजर विकास पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को नया अहम सुराग मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात कोई सामान्य आपराधिक हरकत नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश में रची गई सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने जिस संदिग्ध करण को हिरासत में लिया है, उसने झारखंड से तीन शूटर बुलवाए थे। इन्हीं में से दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर विकास पर गोली चलाई और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली विकास के कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पहले भी उठा चुका है हथियार करण का नाम इससे पहले भी जलेबी चौक फायरिंग मामले में सामने आ चुका है। पुलिस के अनुसार वह अपने साथी के साथ हत्या की नीयत से वहां भी गोली चला चुका है। लेकिन उस समय में भी गोली का शिकार कोई नहीं हुआ हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पहले भी करण को गिरफ्तार किया था। दो बार अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की घटना को देखते हुए इस बात का अंदेशा है कि करण साव ने ही अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए किराए के शूटर बुलाए थे। पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है यह विवाद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी 2024 में कैंप क्षेत्र में शिवम साव की पिकअप, विकास के भाई राहुल की बाइक से टकरा गई थी। इसी विवाद के दौरान शिवम की हत्या हुई। इस मामले में चंद्रेश, सुमित, अनिकेत, राहुल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में आरोपियों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर भी चलाया था। राहुल कुछ ही समय पहले जेल से बाहर आया था। माना जा रहा है कि इसी घटना ने करवट बदलकर नए हमले का रूप ले लिया। जन्मदिन इवेंट का काम देने के नाम पर बुलाया प्रार्थी विकास के मुताबिक 14 नवंबर की शाम उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। सामने वाले ने अपने बच्चे के जन्मदिन का कार्यक्रम बताकर इवेंट का ऑर्डर देने के लिए ईदगाह के पास बुलाया। विकास अपने दोस्त राजा के साथ वहां पहुंचा, लेकिन कुछ देर बाद ही बाइक सवार दो युवक आए और शिवम की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए धमकाने लगे। देखते ही देखते पीछे बैठे युवक ने बंदूक जैसी वस्तु निकालकर फायर कर दिया। घबराकर विकास और राजा बाइक छोड़कर एक कार के पीछे छिप गए। जब हमलावर उन्हें ढूंढ नहीं पाए, तो मौके से भाग निकले। पुलिस कई एंगल से जांच में जुटीएसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले के हर एंगल की बारीकी से जांच कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, पुलिस विकास के पुराने विवाद और संपर्कों की भी जांच कर रही है ताकि पूरे सिलसिले को समझा जा सके। साक्ष्य जुटा रही पुलिसपुलिस अब शूटरों की लोकेशन, उन्हें सपोर्ट देने वाले नेटवर्क और करण के संपर्कों का विश्लेषण कर रही है। मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस इस केस की नींव बनेंगे। जांच तेज होने के बाद उम्मीद है कि यह हमला किस स्तर पर रचा गया और इसमें कौन-कौन शामिल है, इसके जवाब जल्द मिलेंगे।
सरदार पटेल जयंती पर इंडिया गठबंधन ने दिया एकता संदेश:बस्ती में भाईचारा यात्रा निकाली, जनसैलाब उमड़ा
बस्ती में भारत रत्न सरदार वल्लभ-भाई पटेल की जयंती पर इंडिया गठबंधन ने 'भाईचारा संदेश यात्रा' का आयोजन किया। समाजवादी पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) और कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में यह यात्रा परसा-परसरामपुर मार्ग स्थित सरैया बस्ती चौराहा से शुरू हुई। यात्रा में लगभग दो सौ मोटरसाइकिल सवार शामिल थे। यह जीतीपुर, बेदीपुर, श्रंगिनारी और गोपीनाथपुर से होते हुए खमरिया चौराहा पहुंची। यहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन और नेतृत्व परसरामपुर प्रथम क्षेत्र के सपा जिला पंचायत भावी प्रत्याशी भगीरथी पटेल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा एकता, भाईचारा और अखंड भारत का संदेश दिया था। उन्होंने जोर दिया कि उनके सपनों का भारत बनाने के लिए जाति, संप्रदाय और ऊँच-नीच की दीवारें तोड़नी होंगी और सबसे पहले भारतीय बनना होगा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला प्रभारी कामरेड रामलौट ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और समाज में नफरत फैला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूर-किसानों की मेहनत लूटकर कॉर्पोरेट घरानों की तिजोरियां भरी जा रही हैं। उन्होंने नौजवानों, किसानों और मजदूरों से अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता श्रवण पांडे ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक राष्ट्रीय एकता सुरक्षित रहेगी, तभी सरदार पटेल का अखंड भारत सुरक्षित रह पाएगा। इस अवसर पर ई. विकास पटेल, प्रभाकर पटेल, बिरजभूषण पटेल और मोहम्मद समीम सहित कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कन्हैया बर्मा, शोभराम बर्मा, कमल बर्मा, पवन कुमार, हिरदयराम, राजेश, राकेश, दिनेश समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
चलती बस के दरवाजे पर खड़ा युवक पिकअप से टकराया:सिर में गंभीर चोट, जयपुर रेफर, CCTV फुटेज आया सामने
सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर सुलताना कस्बे में रविवार दोपहर एक भीषण दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल किठाना गांव निवासी सचिन पुत्र सुभाष गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। निजी बस के पिछले दरवाजे पर खड़े होकर सफर कर रहे युवक का सिर सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़ी एक पिकअप गाड़ी से जोरदार तरीके से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर जा गिरा और उसके सिर में गहरी चोटें आईं। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा हादसा कैद हो गया, जो सोमवार को सामने आया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग की लगातार हो रही अव्यवस्था को इस हादसे की मुख्य वजह बताया है, जबकि बस चालक और यात्री की लापरवाही भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार किठाना निवासी सचिन रविवार को अपनी मां और भाभी के साथ सुलताना में खरीदारी के लिए आ रहा था। सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर चलने वाली निजी बस में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सचिन को पिछले दरवाजे पर खड़ा होना पड़ा। सुलताना बस स्टैंड से कुछ दूरी पहले सड़क किनारे पानी सप्लाई करने वाली एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसने सड़क का काफी हिस्सा घेर रखा था। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बस चालक ने संकरे हो चुके उसी रास्ते से तेज गति से बस निकालने की कोशिश की। जैसे ही बस पिकअप के समानांतर पहुंची, दरवाजे पर खड़े सचिन का सिर पिकअप के ऊपरी हिस्से से जोरदार ढंग से टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह तुरंत अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि बस की तेज रफ्तार और पिकअप की गलत पार्किंग पोजिशन दोनों ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार बनीं। परिचालक ने कहा- 'भीतर जाने को कहा था' हादसे की आवाज सुनकर बस तुरंत रोकी गई और परिचालक नीचे उतरकर भागा। उसने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। परिचालक का बयान भी सामने आया है, जिसमें उसने स्वीकार किया कि बस में भीड़ थी और उसने सचिन को भीतर खड़े होने के लिए कहा था, लेकिन वह दरवाजे पर ही खड़ा रहा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पिकअप सड़क पर काफी बाहर की ओर खड़ी थी, जिससे रास्ता बेहद संकरा हो गया था। सिर में गहरी चोट, गंभीर हालत में जयपुर रेफर स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए घायल सचिन को उठाकर पास ही खड़ी एक कैंपर गाड़ी से सुलताना के निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर की चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने और चोटों की गंभीरता के कारण उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, सचिन के सिर में कई जगह चोटें आई हैं और उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। अवैध पार्किंग पर स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा इस दर्दनाक हादसे ने सिंघाना–चिड़ावा मार्ग पर, खासकर सुलताना बस स्टैंड के आसपास, सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े बड़े वाहनों की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से ही संकरा है, और पानी सप्लाई समेत अन्य वाहन अक्सर सड़क का बड़ा हिस्सा घेरकर खड़े रहते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसका परिणाम यह भीषण हादसा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर बस चालक, पिकअप मालिक और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अब नए सिरे से सड़क किनारे खड़ी होने वाली बड़ी गाड़ियों की जांच शुरू की जाएगी।
करनाल में इन्द्री क्षेत्र के गढ़ी बीरबल गांव के एक युवक को विदेश से फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी का आरोप गांव चन्द्राव के एक व्यक्ति पर लगाया गया है, जिसके साथ पीड़ित की पुरानी रंजिश चल रही है। पीड़ित की माने तो आरोपी ने पहले भी उस पर हमला किया था और रेत की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। अब विदेश से आए धमकी भरे फोन ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक करनाल को दी गई, जिसके आधार पर इन्द्री थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कई महीने पुरानी रंजिश, रेत की गाड़ियों को तोड़ा, पीड़ित को मारी थीं गंभीर चोटें गांव गढ़ी बीरबल निवासी पीड़ित युवक केतन सिंह रेत की खान में नौकरी करता है और रोजाना गाड़ियों की आवाजाही उसी क्षेत्र से होती है। केतन का आरोप है कि लगभग पांच महीने पहले गुरनाम सिंह ने रंजिश के चलते उसकी रेत से भरी गाड़ियों को तोड़ दिया था। साथ ही जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर गंभीर चोटें भी पहुंचाई थीं। घटना के बाद रेत ठेकेदार की ओर से थाने में शिकायत दी गई थी। पीड़ित के अनुसार तभी से गुरनाम सिंह उससे नाराज चल रहा है और बीच-बीच में धमकियां देता रहता है। रात 10:30 बजे आया धमकी भरा फोन, बोला-‘गुरनाम से तेरा झगड़ा है, टांगे तुड़वा देंगे’ पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि 10 नंवबर की रात करीब 10:30 बजे विदेश के मोबाइल नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्पष्ट कहा कि उसका गुरनाम सिंह के साथ झगड़ा है और उसी कहने पर वह फोन कर रहा है। जब पीड़ित ने कहा कि उसका कोई झगड़ा नहीं है, तो कॉलर ने उसे धमकाया कि वह मौका मिलते ही उसकी टांगे तुड़वा देंगे या फिर गोली मार देंगे। कॉलर ने यहां तक कहा कि वे किसी भी समय गुंडों के जरिए उसे खत्म करवा सकते हैं। धमकी सुनकर पीड़ित और उसका परिवार डर गया और अब उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। पीड़ित ने कहा-हर समय जान का खतरा महसूस हो रहा है धमकियों के बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि गुरनाम सिंह और कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि धमकियों के कारण वह हर समय खतरा महसूस कर रहा है और सामान्य तरीके से काम भी नहीं कर पा रहा। एसपी कार्यालय से शिकायत आने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला शिकायत एसपी कार्यालय से इन्द्री थाना पहुंची। पुलिस ने शिकायत स्टडी करने के बाद जान से मारने की धमकी और गंभीर धमकिया देने से संबंधित क्राइम मानते हुए केस दर्ज किया। मामला थाने में 16 नवंबर की रात को दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई राजाराम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस अब धमकी देने वाले नंबर, कॉल लोकेशन और संभावित माध्यमों की जांच करेगी। साथ ही गुरनाम सिंह से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
सोनीपत में दसवीं कक्षा के एक छात्र को धमकाकर लाखों क़ी सोने की ईंट गन दिखाकर जबरन लेने का मामला सामने आया है। एक स्टूडेंट को दो युवकों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक महीने तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और परिवार से कीमती सामान लाने के लिए मजबूर किया। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद मामला गंभीर धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्र को दोस्ती के आड़ में धमकाकर मांगे पैसे सोनीपत के जीवन विहार के रहने वाले राममेहर शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा सोनीपत सेक्टर-15 में एक निजी स्कूल पढ़ता है और हॉकी खेलता है। स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाले रामनगर निवासी स्टूडेंट पैसे मांगता था और भावनात्मक कारण बताकर उससे 500 रुपए तक ले चुका था। पड़ोसी से मिलवाया, धमकियों का सिलसिला शुरू शिकायत के अनुसार, आरोपित युवक ने पीड़ित स्टूडेंट को अपने पड़ोसी सचिन उर्फ धीला, निवासी वेस्ट रामनगर, से मिलवाया। इसके बाद दोनों युवकों ने योगेश को धमकाना शुरू कर दिया। उस पर दबाव बनाया गया कि वह घर से कीमती सामान सोना, चांदी या नकदी लाकर दे, अन्यथा पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पिस्तौल का डर दिखाकर छीना 100 ग्राम का गोल्ड बिस्किट डर और भय के कारण स्टूडेंट ने करीब एक महीने पहले घर से 100 ग्राम वजन का गोल्ड बिस्किट निकालकर दोनों आरोपियों को क्रिकेट स्टेडियम के पास सौंप दिया। बाद में स्टूडेंट ने कहा कि घर वाले सोने की ईंट गायब देखकर पूछताछ करेंगे, तो आरोपियों ने उसे ‘चांदी की ईंट बनवाकर सोने का घोल चढ़वाने’ की सलाह दी। परिवार ने की जांच, रो पड़ा बेटा-बयान में खोली पूरी हकीकत 15 नवंबर को राममेहर शर्मा ने अलमारी की जांच की तो गोल्ड बिस्किट गायब मिला। पूछने पर उनका बेटा रो पड़ा और पूरी घटना बताई। इसके बाद राममेहर ने अपने बेटे के मोबाइल आरोपित युवक को कॉल कर बातचीत कराई। इस वार्तालाप की रिकॉर्डिंग भी उनके पास है, जिसमें अंशु लगातार अपना नाम न लेने और पैसे वापस करने की बात कह रहा है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, धाराओं में लगे गंभीर आरोप 16 नवंबर को पीड़ित ने थाना सेक्टर-27 में शिकायत दी। ASI सतपाल ने मोबाइल रिकॉर्डिंग और लिखित बयान का अवलोकन कर पाया कि मामले में धारा 305, 49, 3(5) BNS के तहत अपराध बनता है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO सेक्टर-27 को अवगत कराया गया। जांच की जिम्मेदारी SI संजय को सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कीमती गोल्ड बिस्किट की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
प्रतापगढ़ में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद शुगर पीड़ित मरीज की मौत हो गई। मरीज ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज के निजी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। रविवार को देर शाम मरीज की मौत की खबर मिलते ही झोलाछाप अपना क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। यह घटना फतनपुर थानाक्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव की है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हरिकेश यादव के रूप में हुई है, जो महोबा में जेसीबी चलाता था। परिजनों के अनुसार, हरिकेश को शुगर की बीमारी थी। दीपावली से पहले वह महोबा से अपने घर आया था। हरिकेश को पेट संबंधी शिकायत थी, जिसके लिए वह बीरापुर बाजार स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रहा था। करीब 15 दिन पहले झोलाछाप ने हरिकेश का ऑपरेशन कर दिया। बताया जाता है कि ऑपरेशन सफल नहीं रहा, जिसके बाद झोलाछाप ने उसे कहीं और दिखाने की सलाह दी। परिजन हरिकेश को एक सप्ताह बाद प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां एक सप्ताह भर्ती रहने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे प्रयागराज रेफर किया गया, जहां वह चार दिन तक भर्ती रहा। हालत में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उसे घर ले आए, लेकिन गुरुवार को उसकी हालत फिर बिगड़ गई। परिजन उसे दोबारा प्रयागराज के उसी अस्पताल ले गए, पर इस बार भी सुधार नहीं हुआ और रविवार सुबह घर पर ही हरिकेश की मौत हो गई। थानाध्यक्ष फतनपुर मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर झोलाछाप अरविंद विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अयोध्या में अपहरण-लूट का आरोपी फरार घोषित:कोर्ट ने दी चेतावनी, हाजिर न होने पर संपत्ति होगी कुर्क
अयोध्या में युवक का अपहरण कर उसकी एसयूवी छीनने के मामले में आरोपी राहुल तिवारी को अदालत ने फरार घोषित कर दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय ने विवेचक उपनिरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी द्वारा दिए गए आवेदन पर यह आदेश पारित किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल तिवारी न तो जांच में सहयोग कर रहा था और न ही अपने निवास स्थान पर मिल रहा था। अदालत ने चेतावनी दी है कि यदि राहुल तिवारी जल्द अदालत में हाजिर नहीं होता, तो उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी जारी किया जा सकता है। राहुल तिवारी सुल्तानपुर जनपद के थाना लम्हा कला क्षेत्र स्थित बबुरी अलीगंज का निवासी है। यह पूरा मामला 11 अक्टूबर 2023 का है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुशमाहा अचारी कपूर्वा निवासी पवन ने हैदरगढ़ निवासी पप्पू सिद्दीकी के माध्यम से एक एसयूवी खरीदी थी। उसी दिन जब पवन घर से निकले, तो एक अन्य एसयूवी से आए सात–आठ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पवन को सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज नहर के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा और बेहोशी की हालत में छोड़कर उनकी एसयूवी लेकर फरार हो गए। बाद में पुलिस की सहायता से पवन घर लौट पाए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में संजय सिंह, राहुल तिवारी, रवि तिवारी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सह–आरोपियों संजय सिंह समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र पहले ही न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल तिवारी अब भी फरार चल रहा है।
देवरिया मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी की टंकी में महाराष्ट्र निवासी अशोक गावंडे का शव मिलने के 40 दिन बाद भी उसकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। पुलिस की कई टीमें गोरखपुर से लेकर मुंबई तक जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक मौत की वजह-दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या—किसी पर भी पुलिस ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पाई है। इस बीच मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस पर गलत दिशा में जांच करने का आरोप लगाते हुए विरोध भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पूछताछ की प्रक्रिया फिलहाल ठप पड़ी है। 6 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बिल्डिंग के पीछे पानी की टंकी में एक शव दिखाई पड़ने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान महाराष्ट्र निवासी अशोक गावंडे के रूप में हुई।अशोक 25 और 27 सितंबर को पैर में घाव के इलाज के लिए सर्जिकल वार्ड में भर्ती हुआ था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया और करीब दस दिन बाद उसका शव टंकी में मिला।परिजनों-पत्नी और साले ने मॉर्च्युरी में शव की पहचान की और अंतिम संस्कार गोरखपुर में किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अशोक के शरीर पर 8 से अधिक चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।हालांकि पुलिस यह निष्कर्ष नहीं निकाल पाई कि: वह टंकी तक कैसे पहुंचा? चोटें किस वजह से आईं? क्या किसी ने धक्का दिया या खुद नीचे गिरा? टंकी तक पहुंचने के संभावित रास्तों की वैज्ञानिक जांच अभी अधूरी है। जांच का दायरा गोरखपुर से मुंबई तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, वार्ड कर्मियों, सफाईकर्मियों, गार्ड और भर्ती मरीजों समेत दर्जनों लोगों से पूछताछ की है।इसके बाद एक टीम मुंबई भेजी गई, ताकि अशोक के पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलुओं की जांच की जा सके। पुलिस का दावा: ‘केस अंतिम चरण में’ सीओ सिटी संजय रेड्डी के अनुसार,“पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है। जल्द ही मामला सुलझा दिया जाएगा।” हालांकि पुलिस पहले भी ‘जल्द खुलासा’ का दावा कर चुकी है, लेकिन 40 दिन बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। स्वाट टीम की अचानक एंट्री, बढ़ी अटकलें घटना के 40वें दिन स्वाट टीम फिर मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने छत, वार्ड और टंकी के आसपास लंबी जांच की।हालांकि टीम मीडिया से बिना कुछ कहे रवाना हो गई, जिससे नए खुलासे की अटकलें तेज हो गई हैं। परिवार की भूमिका पर भी सवाल जांच के दौरान वार्ड स्टाफ और मरीजों ने अशोक के पारिवारिक रिश्तों को लेकर कई नई जानकारियां पुलिस को दी हैं। इन जानकारियों की पुष्टि के लिए ही पुलिस मुंबई गई थी।अधिकारियों का मानना है कि परिवारिक पहलू साफ होने के बाद ही मौत का असली कारण उजागर हो पाएगा।
कोटा ग्रामीण के दीगोद थाना क्षेत्र के पारलिया गांव में जमीन विवाद के चलते महिलाओं से मारपीट करने का मामला सामने आया है। खेत पर काम कर रहीं 8 से 10 महिलाओं पर अचानक 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य महिलाओं और दो से तीन बच्चियों को भी चोटें आई हैं। घायल महिला के बेटे लक्ष्मी नारायण गोचर ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद पर कोर्ट से आदेश भी आ चुका है और पिछले एक साल से थाने में शिकायतें भी दी जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि सुबह खेत पर काम कर रही महिलाएं सरोजी बाई, लाड़ बाई, किरण, मोनिका, भारती बाई, केलाशी बाई, संजू बाई समेत कई महिलाओं और साथ आई बच्चियों पर करीब 15 से 20 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल महिला के पोते ने बताया कि परिवार को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य घायलों का भी इलाज जारी है।
मध्यप्रदेश समेत सागर में सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ है। सागर के मौसम ने करवट बदली है। जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। पारे के साथ हवा में नमी की मात्रा भी कम हो रही है। सागर में इस समय रात के समय ठिठुराने वाली सर्दी पड़ रही है। लेकिन सुबह से धूप खिल रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, धूप का असर बढ़ जाता है। जिससे लोगों को ठंड से राहत है। इस समय सागर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम पारा 12.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा में आई नमी से सूखी ठंड बढ़ेगी। जिसका असर मानव शरीर पर देखने को मिलेगा। नमी की कमी और तापमान कम होने से त्वचा में रूखापन बढ़ेगा। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से 15 नवंबर की सुबह एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है। इससे संबंधित चक्रवातीय ऊपरी वायु परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके धीमी गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे आने वाले तीन दिन में मौसम फिर बदल सकता है।सागर के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर
अयोध्या में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। रातें जहां सर्द होती जा रही हैं, वहीं दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने जल्द ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की आशंका जताई है। रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में यह गिरावट आई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे ठंड का असर बढ़ गया। मौसम विभाग ने अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी सहित 29 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि हल्की शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं तापमान को और नीचे ले जा सकती हैं। पहाड़ों में हुई हालिया बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जिससे शीतलहर और तेज होने की संभावना है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा के अनुसार, अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस (-1.9) और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस (-4.0) रिकॉर्ड किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 82 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत रही। हवा की गति 1.6 किमी/घंटा रही, दिशा दक्षिण-पश्चिमी थी, वहीं वर्षा 0.0 मिमी दर्ज की गई। डॉ. मिश्रा ने अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है और हवाएं सामान्य गति से पश्चिमी दिशा में चलेंगी।
पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बाजार में अफरा-तफरी मचा दी। धर्मशाला रोड के भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक बेकाबू कार घुस आई और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए कई गाड़ियों से जा टकराई। इस घटना में एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक, कार इतनी तेज थी कि लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते पूरा बाजार दहशत में आ गया। नशे में धुत चालक ने खोया नियंत्रण घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। बाजार की ओर आते ही उसने पहले पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी, इसके बाद सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों से जा भिड़ा। हैरानी की बात यह रही कि जिस कार से यह घटना हुई, उस पर ‘भारतीय मानवाधिकार संगठन’ लिखा हुआ था। पुलिस जांच में पता चला कि कार का रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस दोनों ही अवैध हैं। वाहन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है, जिसका नंबर UP 64 B 1208 दर्ज है। पैंथर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही पैंथर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बेकाबू कार को रोककर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि चालक पूरी तरह नशे में था और उससे पूछताछ जारी है। मौके से कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि चालक ने शराब पी रखी थी।
विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में शतायु मतदाताओं पर विशेष फोकस है। आठों विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या 30 है। डीएम सत्येंद्र कुमार शतायु राधिका त्रिपाठी के घर पहुंचे और गणना प्रपत्र सौंपा। राधिका त्रिपाठी जनपद की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता हैं। इनकी उम्र 103 वर्ष है। राधिका कैंट विस क्षेत्र के औरंगाबाद की निवासी हैं। पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने बताया अच्छा पहल डीएम ने क्षेत्र में भ्रमण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान वे शास्त्रीय गायक पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य से उनके भदैनी स्थित आवास पर मिले। उनका कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद गणना प्रपत्र दिया और उसे भरने के बारे में बताया। डीएम ने संबंधित क्षेत्र के एईआरओ को दोनों सभ्रांत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाकर जल्द से जल्द इकट्ठा करने का निर्देश दिया। घर विधानसभा 100 से अधिक उम्र वाले मतदाता सबसे ज्यादा पिंडरा और कैंट में शतायु वोटर: निर्वाचन विभाग के आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा शतायु वोटर पिंडरा और कैंट विस में आठ-आठ हैं। अजगरा और उत्तरी में चार-चार, रोहनिया और दक्षिणी में दो-दो एवं शिवपुर, सेवापुरी में एक-एक हैं। 12 दिन में बांटे 99 फीसदी गणना प्रपत्र एसआईआर के तहत 4 नवम्बर से गणना प्रपत्र का वितरण शुरू है। शुरुआती चार दिन में केवल 52 हजार प्रपत्र बांटे जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नाराजगी के बाद डीएम ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर सख्त रुख अपनाया तो रविवार की शाम तक 31 लाख 53 हजार 705 में से 98.96 फीसदी मतदाताओं के घर गणना प्रपत्र पहुंच गया। इसमें आशाओं और लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। UP ATS और केंद्रीय एजेंसियों की पड़ताल में सामने आया कि शाहीन के पास 3 पासपोर्ट मिले हैं। तीनों अलग-अलग पतों पर जारी हुए। एक कानपुर, दूसरा लखनऊ और तीसरा फरीदाबाद के पते पर है। इन पासपोर्ट पर उसने गार्जियन के नाम भी अलग-अलग लिखे हैं। शाहीन पाकिस्तान की 3 यात्राएं कर चुकी है, जबकि थाईलैंड सहित छह देशों में वह कई बार जा चुकी। पूरे नेटवर्क में उसके भाई परवेज की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। वह 3 साल तक मालदीव में रहा और वहीं से शाहीन की मदद करता रहा। पहला मेडिकल कॉलेज के पते पर, दूसरे में पति गार्जियन पड़ताल में एजेंसियों को शाहीन के पास 3 वैध पासपोर्ट मिले। पहला पासपोर्ट कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पते पर बनाया गया था। दूसरा पासपोर्ट लखनऊ के पते पर जारी हुआ और तीसरा फरीदाबाद के पते पर। SIT की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों पासपोर्ट में अभिभावक का विवरण अलग-अलग दर्ज है। कानपुर वाले पासपोर्ट में पिता का नाम, लखनऊ वाले में पति का नाम और फरीदाबाद वाले पासपोर्ट में भाई परवेज को गार्जियन दिखाया है। थाईलैंड सहित कई देशों में गई शाहीन जांच में सामने आया कि शाहीन पाकिस्तान 3 बार जा चुकी है। इसके अलावा थाईलैंड, दुबई, नेपाल और अन्य देशों की कुल 6 बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं दर्ज हुई हैं। 2013 में कानपुर की नौकरी छोड़ने के बाद वह सबसे पहले थाईलैंड गई थी, जिसके बाद उसके नेटवर्क और संपर्क तेजी से बढ़े। एजेंसियां इन यात्राओं की टाइमलाइन और वहां के ठिकानों को खंगाल रही हैं। भाई परवेज ने मालदीव में रहकर जुटाई फंडिंग शाहीन का भाई परवेज तीन साल तक मालदीव में रहा। सूत्रों के अनुसार, इसी दौरान उसने कई देशों में मौजूद संपर्कों के जरिए शाहीन को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। कश्मीरी मूल के कुछ डॉक्टरों से भी शाहीन का संपर्क था, जिसके जरिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी उसी पर थी। जांच में यह भी सामने आया है कि परवेज के ही बैंक खाते से निकली रकम से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा गया, जिसे फरीदाबाद में पकड़े गए जैश मॉड्यूल के पास बरामद किया गया था। फर्जी दस्तावेजों का नेटवर्क-कौन बना रहा था पहचान बदलने का रास्ता? लखनऊ की डॉ. शाहीन का ‘सीक्रेट नेटवर्क’ उजागर लखनऊ की डॉक्टर शाहीन के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई-नई परतें खुल रही हैं। फरीदाबाद जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार शाहीन के फर्जी पते पर लिए गए मोबाइल नंबर, विदेश यात्राओं, यूपी की लगातार यात्राओं और भाई परवेज अंसारी के साथ उसके मूवमेंट ने एक जटिल नेटवर्क की तरफ इशारा किया है। एटीएस, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री, पुराने संपर्कों और फंडिंग पैटर्न को जोड़कर पूरे मॉड्यूल की चेन तलाशने में जुटी हैं। 2013 में कानपुर छोड़ा तो थाईलैंड गई थी शाहीन एजेंसियों की शुरुआती जांच में शाहीन की ट्रैवल हिस्ट्री सबसे बड़ा रहस्य बनकर उभरी है। 2013 में कानपुर में नौकरी छोड़ने के कुछ ही समय बाद वह अचानक थाईलैंड चली गई थी। रिकॉर्ड बताते हैं कि थाईलैंड सिर्फ उसका पहला स्टेशन नहीं था, बल्कि वहां से उसने सऊदी अरब की यात्रा भी की और एजेंसियों को एक तीसरे देश का भी पता चला है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उसकी विदेश यात्राएं नौकरी या मेडिकल कॉन्फ्रेंस के नाम पर दर्ज की गई थीं, लेकिन कई यात्राओं में उसका ठहराव संदिग्ध माना जा रहा है। दक्षिण-पूर्व एशिया में सक्रिय कई स्लीपर मॉड्यूल की टाइमलाइन और शाहीन के ट्रैवल डेटा में अजीब समानता मिलने के बाद एजेंसियां उस अवधि के उसके संपर्कों की मैपिंग में जुटी हैं। एटीएस को शक है कि इन यात्राओं के दौरान वह कुछ ऐसे नेटवर्क के संपर्क में आई, जिन्होंने बाद में उसे हरियाणा और यूपी में अपना चेहरा और भाषा दोनों इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया। साइबर रिकंस्ट्रक्शन के जरिए उसके मेल, चैट और लोकेशन लॉग भी खोजे जा रहे हैं। लखनऊ और कानपुर वाला पता छिपाती रही सबसे बड़ा खुलासा उसके फरीदाबाद वाले ठिकाने से मिला। जांच में पता चला कि शाहीन ने 2023 में जो सिम कार्ड लिया, वह किसी मस्जिद के पते पर जारी हुआ था। धौज कस्बे की वही मस्जिद जो अब जांच के दायरे में आ चुकी है। शाहीन ने कभी भी अपने लखनऊ स्थित पिता के घर का पता इस्तेमाल नहीं किया। इसके उलट, आधिकारिक कागजों में वह अक्सर अपने भाई परवेज अंसारी के पते को लिखती थी, जबकि वह खुद लगातार अलग-अलग शहरों में घूमती रही। अधिकारियों को यह पैटर्न बताता है कि शाहीन जानबूझकर अपनी लोकेशन और पहचान को धुंधला रखती थी। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहते हुए भी उसने इसी फर्जी सिम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया, जिससे उसके कई संपर्क सामने आ रहे हैं। एजेंसियां मान रही हैं कि उसकी यह सावधानी किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी। एक ऐसा नेटवर्क जो अपने सदस्यों की वास्तविक पहचान छिपाकर काम करता है। फरीदाबाद में शाहीन को प्रचार का चेहरा बनाया गया था शाहीन की भूमिका सिर्फ एक सदस्य की नहीं, बल्कि ‘कन्विंसिंग फेस’ की बताई जा रही है। फरीदाबाद में रहने के दौरान वह कई धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में शामिल हुई, जहां उसने कट्टरपंथ, मुस्लिम समाज के मौजूदा हालात और कथित अत्याचार के मुद्दों पर भड़काऊ भाषण दिए। ये भाषण सोशल मीडिया के छोटे सर्कल्स में वायरल किए जाते थे और इसे एक “इंटलेक्चुअल नरेटिव” की तरह इस्तेमाल किया जाता था ताकि संगठन के लिए नए सहानुभूति समूह तैयार किए जा सकें। एजेंसियां मान रही हैं कि शाहीन की मेडिकल बैकग्राउंड और उसकी बोलचाल का तरीका उसे ऐसे समूहों के लिए ‘प्रचार का उपयुक्त चेहरा’ बनाता था। सूत्र बताते हैं कि जम्मू कश्मीर, मद्रास और कर्नाटक के कुछ शहरों तक उसके भाषणों के वीडियो पहुंचे हैं, जिन्हें अब एजेंसियां फॉरेंसिक रूप से जांच रही हैं। लखनऊ से भाई परवेज को लेकर गई कानपुर शाहीन की हालिया गतिविधियों ने एटीएस को सबसे ज्यादा सतर्क किया है। करीब दो महीने पहले वह अचानक लखनऊ पहुंची और यहां से सीधे अपने भाई परवेज अंसारी को लेकर कानपुर चली गई।जांच में पता लगाया जा रहा है कि वह कानपुर में किन लोगों से मिली, कितनी देर रुकी और किन ठिकानों पर गई। एटीएस ने उस अवधि का लोकेशन डंप डेटा जुटाया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान उसके फोन की लोकेशन तीन जगहों पर मिली है, जिनमें से एक स्थान पहले भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए सामने आ चुका है। परवेज की भूमिका भी लगातार जांच के घेरे में है। पहले ही जैश मॉड्यूल से जुड़े मामले में उसका नाम कई बार सामने आया है, और अब शाहीन के साथ उसकी यह यात्रा पूरे मामले को और गंभीर बना देती है। एजेंसियां पूरे ऑपरेशन के सूत्र जोड़ने में जुटीं डॉ. शाहीन के फर्जी सिम, विदेश यात्राएं, भाई परवेज से संपर्क, UP-हरियाणा के बीच लगातार मूवमेंट और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी इन सभी कड़ियों ने जांच एजेंसियों को एक बड़े नेटवर्क का संकेत दिया है। एटीएस अब शाहीन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंकिंग ट्रेल, विदेशी संपर्कों, फंडिंग पैटर्न और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। कई चैट्स और ईमेल रिकवर होने की बात भी सामने आई है, जिनमें कोड वर्ड्स और एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट मिले हैं। ----------------------- ये खबर भी पढ़िए... दिल्ली ब्लास्ट- डॉक्टरों वाले टेरर मॉड्यूल में 30 आतंकी : शाहीन कहती थी- कौम का कर्ज उतारना है; ATS ने लखनऊ से 2 संदिग्धों को उठाया दिल्ली ब्लास्ट केस में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने रविवार को लखनऊ से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आरोपी भाई-बहन हैं, जो पारा इलाके के कुंदन विहार में रहते थे। सूत्रों का कहना है कि दोनों का ब्लास्ट मामले से कनेक्शन मिला है। (पूरी खबर पढ़िए)
बलरामपुर में पुलिस अधिकारियों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एसपी विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय (परीक्षा प्रभारी) के नेतृत्व में रिज़र्व पुलिस लाइन में संपन्न हुई। 16 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा में जनपद के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षक शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध और यातायात व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित कुल 50 अंकों के 30 प्रश्न पूछे गए। इनमें 25 बहुविकल्पीय और 5 लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल थे। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों की पहचान, कानूनी प्रावधानों की समझ और प्रभावी जाँच कौशल का आकलन करना था। इसका लक्ष्य हैकिंग, फ़िशिंग, साइबर स्टॉकिंग जैसे उभरते साइबर अपराधों की पहचान, रोकथाम और जाँच प्रक्रियाओं में पुलिस कर्मियों को अधिक दक्ष बनाना भी था। साथ ही, सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और दुर्घटना रोकथाम के उपायों पर पुलिस अधिकारियों के ज्ञान को मजबूत करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल था। परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर/लाइंस डॉ. जितेन्द्र कुमार और प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक कौस्तुभ त्रिपाठी उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे आयोजन की निगरानी की। विभाग के अनुसार, इस तरह की परीक्षाएँ पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता बढ़ाने और बदलते अपराध स्वरूप से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में 13 नवंबर को सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा भले ही पुलिस ने कर दिया हो, लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का रास्ता खुद आरोपी सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव ने ही खोल दिया था। दरअसल मृतका की तलाश कर रहे भाइयों को आरोपी दरोगा ने ही फोन कर बताया था कि मौदहा क्षेत्र में एक महिला का शव मिला है, जो उनकी बहन हो सकती है। सूचना मिलने के बाद मृतका के दोनों भाई मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। भाई ने पूरी कहानी बताई महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव की रहने वाली मृतका किरन के भाई राजेश कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को पिता की तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह दोनों भाई उन्हें लेकर कानपुर चले गए थे। उस समय किरन घर पर अकेली थी। जब उन्होंने बहन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। 14 नवंबर को जब वे कानपुर से लौटकर आए तो बहन का कोई पता नहीं चला। भाइयों को पता था कि उनकी बहन की अंकित से बातचीत होती रहती है। इसलिए छोटे भाई सतीश ने सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव को फोन कर बहन के बारे में पूछा, लेकिन उसने जानकारी से साफ मना कर दिया। कुछ देर बाद खुद अंकित यादव का फोन आया राजेश के अनुसार थोड़ी देर बाद खुद अंकित यादव ने फोन कर कहा मौदहा में एक महिला की लाश मिली है, जाकर देखो, शायद वही हो। इसके बाद दोनों भाई हमीरपुर पहुंचे और मोर्चरी में रखे शव को देखकर अपनी बहन की पहचान की। भाई बोले— बहन की हत्या अंकित दरोगा और बहनोई ने मिलकर की मृतका के भाई राजेश और सतीश का आरोप है कि उनकी बहन की हत्या करने वाला अंकित यादव ही है। दावा किया कि दरोगा की किरन के बहनोई विनोद कुमार से सांठगांठ थी। बहन और बहनोई के बीच दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा था। 12 नवंबर को किरन कोर्ट गई थी, तभी रास्ते से उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई।
भरतपुर पुलिस ने XPO वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाली गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। इस गैंग में कई सदस्य हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। चार आरोपी किये गए गिरफ्तार सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि 12 नवंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि XPO वेबसाइट के जरिए लोगों को निवेश और बोनस का लालच देकर पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं। एप्लिकेशन के जरिए लोगों को रेफर एंड अर्न, रोजाना या हफ्ते में ज्यादा ब्याज सदस्य बढ़ाने पर इनाम जैसी योजनाओं का प्रलोभन दिया जा रहा है। इसमें रजत शर्मा, ईश्वर वर्मा, मगलेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र सैनी, शाहरुख खान, सुरेंद्र बरवाल, अतुल शर्मा, नरेंद्र डागुर, सोनू और इनके कई साथी शामिल हैं। वेबसाइट रजिस्टर्ड नहीं थी यह लोग बिना किसी जोखिम के ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हैं। इसका यह सोशल मीडिया पर भी प्रचार करते हैं। जांच की गई तो, पता लगा कि यह एप्लिकेशन SEBI@RBI@MCA किसी भी प्राधिकरण में रजिस्टर्ड नहीं है। साथ ही न ही किसी जमा योजना के तहत कार्यरत है। यह एप्लिकेशन अनियमित जमा योजना के तहत काम कर रही है और लोगों से पैसे ठग रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतुल शर्मा, मुकुल कुमार शर्मा निवासी रणधीरगढ़ थाना भुसावर, कृष्ण कुमार शर्मा निवासी धाईना थाना रूपवास, राकेश कुमार निवासी भुसावर को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग में और भी सदस्य शामिल हैं। चारों आरोपी जयपुर से इस बेवसाइट के जरिए ठगी करते थे। पुलिस चारों आरोपियों को जयपुर लेकर गई है। आज इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
उत्तर ज़ोनल काउंसिल की आज सोमवार को फरीदाबाद में बैठक हो रही है। इसमें पंजाब के भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और हेडवर्क्स के नियंत्रण समेत कई मुद्दे उठेंगे। पंजाब के CM भगवंत मान भी मीटिंग में शामिल होंगे। इसके अलावा कई राज्यों के CM भी मीटिंग में पहुंच रहे हैं। सीएम ने मीटिंग की है पूरी तैयारी हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में पंजाब द्वारा सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसको लेकर CM भगवंत मान पहले ही सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर स्ट्रेटजी तैयार कर चुके हैं। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट का पुनर्गठन और जल्द चुनाव कराना है। छात्र पहले से ही इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं और राज्य के राजनीतिक दलों ने केंद्र के इस कदम को संघीय अधिकारों पर हमला बताया है राज्यों और केंद्र के रिश्तों को मजबूत करती है जोनल काउंसिल केंद्र और राज्यों के बीच आपसी विवादों को सुलझाने के लिए मंच प्रदान करती हैं। राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के तहत पाँच ज़ोनल काउंसिल बनाई गई थीं, जिनमें उत्तरी ज़ोनल काउंसिल भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं और सदस्य राज्य का मुख्यमंत्री (हर साल बदलकर) उपाध्यक्ष होता है। इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं। हर सदस्य राज्य का राज्यपाल दो मंत्रियों को काउंसिल का सदस्य नामित करता है। हर ज़ोनल काउंसिल ने मुख्य सचिव स्तर की स्थायी समिति भी बनाई है। राज्यों के सुझाए मुद्दे पहले स्थायी समिति में चर्चा के लिए रखे जाते हैं। समिति में विचार होने के बाद बचे हुए मुद्दों को ज़ोनल काउंसिल की बैठक में आगे चर्चा के लिए पेश किया जाता है।
अयोध्या को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए चलाए जा रहे गोल्फ कार्ट (आस्था रथ) ने कई लोगों को टक्कर मार दी। देर रात रामपथ के श्रृंगार हाट बाजार में यह हादसा हुआ। जिसमें नशे में धुत एक गोल्फ कार्ट चालक ने तेज रफ्तार में कई वाहनों और ठेलों में टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि दुकानदारों का सामान पूरे मार्ग पर बिखर गया और अफरा-तफरी मच गई। सबसे गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय राज यादव के ऊपर कार्ट का पहिया चढ़ गया, जिससे उसके पैर और कमर में भारी चोटें आईं। चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आस्था रथ चलाने वाले कई चालक रामनगरी में लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं और उन पर मनमाने ढंग से वाहन चलाने व लड़ाई-झगड़े के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। राज यादव की जान जाते-जाते बची परिक्रमा मार्ग स्थित चक्रतीर्थ घाट निवासी राज यादव वहां पास में खड़े होकर अपनी तिपहिया गाड़ी में सवारी बिठा रहा था। तभी तेज रफ्तार और नशे में धुत चालक ने उसे टक्कर मारी और कार्ट का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। परिजनों ने बताया कि राज दिनभर परिश्रम करके घर चलाता है। फिलहाल उसका देवकाली स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुकानदारों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि उनके ठेले के सामान सड़क पर उड़कर गिर गए। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद कई लोगों ने कार्ट को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पिता बोले- जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई राज के पिता मदनलाल ने कहा, राज रोज की तरह मेहनत कर रहा था। किसी की लापरवाही ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पैर और कमर की चोट बहुत गहरी है, हमें डर है कि वह कब तक ठीक हो पाएगा। रामनगरी में ये चालक आए दिन मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हैं, झगड़े करते हैं और मनमाने ढंग से गोल्फ कार्ट कहीं भी खड़ा कर देते हैं। रामजन्मभूमि पथ पर कई रौ में इन्हीं कार्टों की वजह से जाम लगना आम बात है। यातायात कर्मचारियों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की है। पुलिस ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है। यातायात व्यवस्था में बाधा डालने और लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
12 साल पुराने बलात्कार मामले में आरोपी बरी:अदालत ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य को अविश्वसनीय पाया
औरैया में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.- प्रथम (महिलाओं के विरूद्ध अपराध) की अदालत ने 12 साल पुराने बलात्कार के एक मामले में अभियुक्त गौरीशंकर उर्फ अजय बंजारा को सभी आरोपों से दोषमुक्त कर दिया है। यह निर्णय हाल ही में सुनाया गया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, थाना फफूंद के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के बयान के बाद अभियुक्त पर धारा 363 (अपहरण), 366 (अपहरण, विवाह के लिए मजबूर करना) और 376 (बलात्कार) के तहत मुकदमा चला। अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सौरभ पाठक ने अपनी बहस के माध्यम से न्यायालय के समक्ष अभियोजन गवाहों की गवाहियों में गहरी विसंगतियां उजागर कीं। बचाव पक्ष के वकील के तर्क कई प्रमुख कानूनी और तथ्यात्मक विसंगतियों पर केंद्रित थे। न्यायालय ने अपने निर्णय में गवाहों, विशेषकर पीड़िता की गवाही में घोर अंतर्विरोधाभास (गंभीर विरोधाभास) नोट किया। इस विरोधाभास ने पूरे अभियोजन कथा की विश्वसनीयता को काफी कम कर दिया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद, न्यायालय ने अभियोजन कथानक को संदेह से परे सिद्ध नहीं माना। इसी आधार पर अभियुक्त गौरीशंकर को बरी कर दिया गया। यह मामला आपराधिक न्याय में बारीक कानूनी प्रतिनिधित्व के महत्व को दर्शाता है।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। यहां भार्गव बगीचा स्थित लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रृंगार की दुकान से दो अज्ञात चोरों ने 26,900 रुपये चुरा लिए। यह घटना रविवार, 16 नवंबर को दोपहर करीब 3:50 बजे हुई। वारदात के समय दुकान मालिक अस्वस्थ होने के कारण दवा खाकर दुकान के अंदर सो रहे थे और शटर खुला हुआ था। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, वारदात के समय दुकान मालिक राजकुमार लोधी अस्वस्थ होने के कारण दवा खाकर दुकान के अंदर सो रहे थे। दुकान का शटर खुला हुआ था। बाइक पर आए थे 3 युवक, 2 घुसे अंदरइसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के पास पहुंचे। उनमें से दो युवक दुकान के अंदर घुसे और सोते हुए दुकानदार को देखकर सीधे लॉकर के पास पहुंचे। उन्होंने लॉकर खोला और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। CCTV में कैद हुई वारदातचोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नीरज लोधी निवासी हिंदुस्तान होटल के सामने कोलारस ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एक साल पहले भी हुई थी इसी दुकान में चोरीसीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं, लेकिन स्थानीय लोग उनकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि एक साल पहले भी उनकी दुकान में इसी तरह की चोरी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
हरियाणा के नूंह जिले के आंकेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मालब में सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने गो तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी कर मौके दो कटे हुए गोवंश को बरामद किया है। आरोपी गांव के कब्रिस्तान में खड़ी झाड़ियों में गो हत्या को अंजाम दे रहे थे। पुलिस रेड के दौरान गो तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सभी गो तस्कर की पहचान कर कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से गोकशी करने में प्रयोग औजार बरामद किए गए है। गांव के कब्रिस्तान में कर रहे थे गोकशी जांच अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अहमद उर्फ टुररी, शहजाद, साबिर और पुल्ली के आंकेड़ा, इरफान उर्फ टिंडा और इकबाल निवासी मालब सभी मिलकर गांव मालब के पास कब्रिस्तान के अंदर झाड़ियों में गोकशी करने का काम करते है। आरोपी यहां गो हत्या कर गोमांस को आस–पास के इलाकों में सप्लाई करने का काम करते है। आरोपी कहीं से दो गोवंश को लेकर आए है और उन्हें काटने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तड़के 5 बजे गांव के कब्रिस्तान में दबिश दी। पुलिस पहुंचने से पहले दिया वध पुलिस को आता देख आरोपी गोवंश और औजार को छोड़कर मौके से भागने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले आरोपी दोनों गोवंश की गर्दन और पैरों को काट चुके थे। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो तस्कर गोवंश की खाल खींच रहे थे। पुलिस के मुताबिक मौके से कटे हुए गोवंश के 8 पैर, गर्दन, छुरी और कुल्हाड़ी सहित अन्य औजार बरामद किए है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
श्रावस्ती में 8 माह बाद युवक की मौत:अज्ञात कार की टक्कर से घायल हुआ था, 2 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
श्रावस्ती में आठ माह पूर्व एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक महेश चंद्र सोनी (27 वर्ष) ने शनिवार देर रात लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को उनका शव घर पहुंचते ही परिवार में शोक छा गया। दो वर्ष के मासूम बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। कस्बा इकौना के मोहल्ला महावीर नगर निवासी महेश चंद्र सोनी 22 फरवरी 2025 की देर रात बाइक से भिनगा बाईपास हाईवे मार्ग पर एक विवाह समारोह में विद्युत लाइन लगाने के कार्य के लिए जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया। वहां से उन्हें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महेश सोनी पिछले आठ महीनों से अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, उनके भाइयों ने मिलकर इलाज का पूरा प्रयास किया, लेकिन शनिवार देर रात महेश ने अंतिम सांस ली। रविवार को जैसे ही महेश का शव इकौना स्थित उनके घर पहुंचा, पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे मोहल्ले में गम का माहौल पसर गया। गमगीन माहौल में दो वर्षीय पुत्र ओम सोनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं। महेश की शादी चार वर्ष पूर्व पुरैना बाज़ार, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच में हुई थी। उनके परिवार में पत्नी और दो वर्ष का मासूम बेटा ही है। महेश अपने भाइयों से अलग रहकर शादी-विवाह एवं घरों में बिजली की लाइन लगाने का काम करते थे। उनकी मजदूरी से ही घर चलता था। परिवार के पास न जमीन है और न आय का कोई स्थायी साधन है। महेश की मौत से परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है।
कानपुर के साउथ सिटी में हिस्ट्रीशीटर व कांस्टेबल के दबंग बेटे मनोज सिंह ने अपने गैंग के साथ जमकर उत्पात मचाया। शातिर ने पहले तो बर्रा के एक मैगी प्वाइंट पर फायरिंग और मारपीट करके दहशत फैला दी। इसके बाद दूसरी वारदात रोक-टोक करने वाले बुजुर्ग समेत अन्य को कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। केस-1 मैगी प्वाइंट पर मारपीट और फायरिंग बर्रा के जूही कला डब्ल्यू ब्लाक स्थित बीरा मैंगी प्वाइंट पर शुक्रवार देर रात फायरिंग और नशे में धुत युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और छापेमारी की। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ और एसीपी नौबस्ता के नेतृत्व में पुलिस ने जूही कला स्थित मैंगी प्वाइंट पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां लोगों में भगदड़ मच गई। बर्रा-दो निवासी मैंगी प्वाइंट संचालक राजा कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा और सचान चौराहा निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने यादव मार्केट के पीछे और जरौली स्थित होटलों में भी छापेमारी की। यहां से दोनों होटलों के मैनेजर कानपुर देहात के मंगलपुर निवासी निशांत सिंह और फतेहपुर के चांदपुर निवासी अर्पित कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। केस-2 दबंग मनोज सिंह ने कार चढ़ाकर किया हत्या का प्रयास देर रात मैगी प्वाइंट पर मारपीट और फायरिंग करके उत्पात मचाने वाला मनोज सिंह और उसका गैंग मौके से फरार हो गया था। इसके बाद बर्रा पांच निवासी विक्रम सिंह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसके बाद ठंड लगने पर घर के बाहर ही अलाव जलाकर तापने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार कार उनके समीप से गुजरी। उसमें सवार लोग शोर भी मचा रहे थे। इस पर उन्होंने चिल्लाकर अपना विरोध जताया। आवाज कार तक पहुंचने पर चालक ने कार मोड़ दी और उनके पास आ गया। कार से छह लोग गाली-गलौज करते उतरे और उनकी गर्दन जकड़ ली। हिस्ट्रीशीटरों ने अपना नाम बताकर धमकाया और उनसे मारपीट कर दी। शोर सुनकर बचाव के लिए परिजन व आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। इसके बाद आरोपी चालक ने उनपर व दरवाजों के पास खड़े लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस पर लोग कमरों में भागे। इसके बाद भी दबंगों के हौसले नहीं थमे और कार मोड़कर दोबारा चढ़ाने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया। बर्रा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कार सवारों की पहचान हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, उजाला ठाकुर, हर्ष द्विवेदी, विकास व दो अन्य के रूप में की है। रिपोर्ट दर्ज कर सेन पश्चिम पारा निवासी हर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कौशांबी में आज रोजगार मेला:राजकीय आईटीआई सिराथू परिसर में निजी कंपनियां करेंगी चयन
कौशांबी में शिक्षित बेरोजगारों के लिए आज, 18 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला राजकीय आईटीआई, सिराथू परिसर में लगेगा। इसका आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई सिराथू/मंझनपुर और कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसमें निजी क्षेत्र की कई कंपनियों के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण, आईटीआई और डिप्लोमा धारक (तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों) सभी प्रकार के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे अपने सभी शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। मेले में विभागीय पोर्टल rojagaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है।
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में बैराड़-पोहरी मार्ग पर रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में जाखनोद गांव के 25 वर्षीय युवक विक्रम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोहरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक विक्रम यादव पुत्र रामकरण यादव बैराड़ स्थित एक वेयरहाउस में काम करता था। रविवार रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से जाखनोद स्थित अपने घर लौट रहा था। बेहटा बेहटी गांव के पास हुई जोरदार टक्करइसी दौरान, बेहटा बेहटी गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि विक्रम के सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाहादसे के बाद विक्रम को तत्काल पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारीदूसरी बाइक पर सवार दोनों घायल युवकों का शिवपुरी जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पोहरी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
रीवा नगर निगम स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनके व्यवसाय को नई दिशा देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत सप्ताहभर का विशेष शिविर अभियान चला रहा है। आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर 15 से 21 नवम्बर 2025 तक सभी ज़ोन में शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक वेंडरों को सूक्ष्म वित्तीय सहायता दिलाना है। 17 नवम्बर को तानसेन कॉम्प्लेक्स में विशेष शिविर तानसेन कॉम्प्लेक्स, वार्ड 17 में लगेगा। इसका समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। इस शिविर में शहर के रेहड़ी-पटरी संचालकों को बिना जमानत के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे वेंडरों को अपना व्यवसाय दोबारा गति देने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। स्वनिधि संकल्प अभियान से बढ़ेगी योजना की पहुंचनगर निगम के अनुसार स्वनिधि संकल्प अभियान का उद्देश्य योजना की अधिकतम पहुंच बढ़ाना। पात्र लाभार्थियों को तेजी से जोड़ना। साथ ही आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना अक्सर कागजी प्रक्रिया के कारण लाभ से वंचित रहने वाले वेंडरों को शिविर स्थल पर एक ही जगह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हजारों वेंडरों को मिलेगा सीधा लाभअधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से रीवा शहर के हजारों स्ट्रीट वेंडर सीधे प्रभावित होंगे। सूक्ष्म ऋण मिलने से उनका छोटा व्यवसाय मजबूत होगा। डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ाव बढ़ेगा। भविष्य में बड़े वित्तीय अवसरों का रास्ता खुलेगा। नगर निगम की अपील—शिविर में अनिवार्य रूप से पहुंचेंनगर निगम रीवा ने सभी पात्र वेंडरों से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक पहचान दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ लें। निगम का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही इस अवसर से वंचित न रहे।
शहडोल के देवलौंद पुलिस ने शासकीय राशन दुकानों से अनाज चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रीवा जिले के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का अनाज और घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने देवलौंद की शासकीय दुकान जनकपुर और धरी नंबर 2 बाणसागर में हुई चावल और गेहूं की चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। इन घटनाओं के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें चोरी कर अनाज एक वाहन में ले जाया जा रहा था। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की। दो सोसायटियों से 127 बोरी गेहूं और 217 बोरी चावल की चोरी बाणसागर स्थित सोसायटी धरी नंबर 2 में 8 नवंबर की रात अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं और 57 बोरी चावल, कुल 2,57,600 रुपए का अनाज चुराया था। इससे पहले, 29 मई को जनकपुर सोसायटी से 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूं की चोरी हुई थी। इन शिकायतों पर देवलौंद पुलिस ने अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पहले चोरी में प्रयुक्त वाहन की पहचान की। वाहन के फुटेज मिलने के बाद पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों नसीम उर्फ अमन खान (21 वर्ष, पिता जावेद खान, निवासी ढेकहा रीवा), रोहित सिंह पटेल (32 वर्ष, पिता राजेंद्र सिंह, निवासी करहिया थाना चोरहटा रीवा), राजेश पटेल (27 वर्ष, पिता रामराज पटेल, निवासी ढेकहा वार्ड 5 रीवा), बंटी उर्फ रजनीश दाहिया (29 वर्ष, पिता मुन्ना दाहिया, निवासी ढेकहा) और रीवा जिले के एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न सोसायटियों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे और चुराए गए अनाज को स्थानीय बाजार में बेच देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया 134 बोरी गेहूं, 67 बोरी चावल और चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 10 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष दुबे और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में महिला और उसकी 7 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी झांसी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मृतकों की पहचान आरती (27 वर्ष) पत्नी देवेंद्र और उसकी छोटी बेटी पीहू के रूप में हुई है। दूसरी बेटी को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया, जहां डॉक्टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। सुबह घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दौड़कर दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए—मां और दोनों बेटियां आग की लपटों में बुरी तरह झुलसी हुई थीं। तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने आरती और पीहू को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी भेज दिया गया। ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार, परिवार में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। शुरुआती जांच में यही पारिवारिक कलह इस आत्मघाती कदम का कारण प्रतीत हो रहा है। सूचना पर कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर से साक्ष्य जुटाए हैं और फोरेंसिक टीम को भी वैज्ञानिक जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में सनातन एकता पदयात्रा के दौरान सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छह शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन, तीन चाकू और एक कार बरामद की गई है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है। सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि बाईपास तिराहे पर पदयात्रा के कारण दिल्ली से मथुरा की ओर आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं की सूचना मिली। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने टीम के साथ रात करीब नौ बजे कोसी-कामर मार्ग स्थित श्मशान घाट के पास घेराबंदी कर छह युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों की पहचान फिरोजाबाद के मोहल्ला खेड़ा वाली गली निवासी टीटू उर्फ लालता, थाना रामगढ़ के कोहिनूर रोड निवासी शहवान और सलमान, थाना उत्तर के टापा कलां कबीरनगर निवासी राहुल और शैलेश, तथा थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बिहारीपुर निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे करीब दो दर्जन साथियों के साथ दिल्ली से पदयात्रा में शामिल हुए थे और भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करते थे। उनके कुछ साथी चोरी की वारदात के बाद दूसरे वाहन से फरार हो गए। गिरोह के अधिकांश सदस्य 19 से 20 वर्ष की उम्र के हैं। पुलिस के अनुसार, 10 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने चोरी हुए मोबाइल फोन की पहचान कर ली है, जिन्हें उन्हें वापस सौंप दिया गया है। शेष बरामद फोन के वास्तविक मालिकों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गिरोह के मुख्य सरगना शैलेश से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
नागौर में आज फिर शीतलहर का अलर्ट:प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री पर आया
उत्तरी बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में कड़ाके की ठंड का आगाज कर दिया है। लगातार दूसरे दिन प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते नागौर और सीकर जिले का फतेहपुर शेखावाटी प्रदेश में सबसे ठंडे स्थानों में शुमार रहे। न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री परनागौर में एक बार फिर सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। नागौर में बीती रात न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है। इसी क्रम में, फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसने प्रदेश स्तर पर इसे सबसे सर्द स्थान बना दिया। तापमान में लगातार गिरावटशनिवार की तुलना में रविवार को नागौर के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की अतिरिक्त गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को दिन में कुछ हद तक सर्दी से राहत महसूस हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। नागौर में सोमवार की रात को भी शीतलहर का असर जारी रहने की संभावना है, जिसका अर्थ है कि तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और सर्दी का असर और भी अधिक महसूस होगा। सर्दी के चलते देर रात 10 बजे के बाद ही बाजारों और सड़कों पर आवाजाही में कमी आने लगी है, जबकि सुबह भी मुख्य सड़कों पर भी चहल पहल देरी से नजर आ रही है।
सिरसा जिले के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में फिर से शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना देखने को मिली। आज भी अन्य दिनों की अपेक्षा स्कूल में बच्चे साढ़े 8 बजे पहुंचे। कुछ बच्चों को ये तक नहीं पता था कि समय बदल गया और कुछ बच्चों को टीचरों ने समय बदलाव के बारे में नहीं बताया। शाहपुर बेगू में मेन रोड स्थित सरकारी स्कूल, कीर्ति नगर चौकी के पास सरकारी स्कूल और रानियां का जेवियर व सेंट सोल्जर आदि शामिल है। निजी स्कूलों की वैन भी सुबह 8 से 8.30 बजे बच्चे ले जाते मिली। इसी समय बच्चे भी कई चौक पर खड़ मिले। डीईओ-डीईईओ को सख्ती के आदेश कई प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्द मौसम को देखते हुए तय किए गए सुबह 9.30 बजे के समय से पहले लगे, जबकि स्कूल शिक्षा निदेशालय पंचकूला ने 15 नवंबर 2025 से प्रदेशभर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक करने के आदेश जारी किए थे। इसको लेकर डीईओ व डीईईओ को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे। हकीकत में ये दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे। इन दिनों स्कूली बच्चों में वायरल तथा डेंगू, बुखार के लक्षण सामने आ रहे हैं। इसके चलते सुबह 8 बजे स्कूल में पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। अभिभावकों का भी यहीं कहना है कि इस ठंड में बच्चों को जल्दी उठाना और स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है। कई बच्चे सर्दी की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। BEO राजकुमार अरोड़ा ने भी रानियां खंड के सभी स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी कर 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक नए समय लागू करने को कहा था। इसके बावजूद शनिवार को रानियां खंड के अधिकांश निजी स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही स्कूल संचालित किए। पेरेंट्स बोले-समय में नहीं बदलाव जीनियस स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के पेरेंट्स सौरव मेहता ने बताया कि आदेशों के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार को भी स्कूल वैन सुबह जल्दी बच्चों को लेने आ गई थी। “इतनी ठंड में बच्चे जल्दी तैयार नहीं हो पाते और ठीक से खाना भी नहीं खा पाते। इसी कारण मेरा बेटा पिछले दिनों बीमार पड़ गया था। इसी स्कूल में यूकेजी में पढ़ने वाले छात्र के पेरेंट्स तपिन जिंदल ने कहा कि पांच साल के बच्चे को सुबह जल्दी स्कूल बुलाना विभागीय आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ बच्चों के प्रति प्रताड़ना है। ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है, पर स्कूल प्रबंधन को आदेशों की कोई परवाह नहीं है। सेंट सोल्जर स्कूल के एक विद्यार्थी के पेरेंट्स पवन ने बताया कि 15 नवंबर से सभी स्कूलों का समय सुबह 9:30 कर दिया जाएगा, लेकिन शनिवार को भी मेरे बच्चों का स्कूल पहले निर्धारित समयानुसार ही लगा और वैन आज सुबह जल्दी लेने आ गई थी। जांच कर रिपोर्ट मांगी- डीईईओ डीईईओ विद्यालक्ष्मी ने बताया कि ’उन्हें रानियां खंड के निजी विद्यालयों द्वारा समय में बदलाव के आदेशों का पालन न करने की सूचना मिली है। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन राबर्ट वाड्रा सोमवार को ओंकारेश्वर आ रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पहुंच आ जाएंगे, यहां वे नर्मदा स्नान करके पूजन करेंगे। नर्मदा मैया को चुनरी ओढ़ाएंगे। फिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। राबर्ट वाड्रा के करीबी कांग्रेस नेता सोनू गुर्जर ने बताया कि, इंदौर से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 ओंकारेश्वर का कार्यक्रम हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, वाड्रा नर्मदा जी स्नान, पूजन और दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अनाथालय और वृद्धा आश्रम जाएंगे, वे जरूरतमंद लोगों को स्वेटर, कंबल और रजाई का वितरण करेंगे। इसके बाद तीर्थनगरी के संतों से आशीर्वाद लेंगे। यहां के बाद उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए रवाना होंगे। इधर, राबर्ट वाड्रा के धार्मिक दौरे को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने ओंकारेश्वर का कार्यक्रम तय किया हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, खंडवा जिलाध्यक्ष उत्तमपाल सिंह पुरनी भी ओंकारेश्वर आएंगे।
नीमच-मंदसौर मुख्य मार्ग पर स्थित हिंगोरिया रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण के कारण रविवार रात लंबा जाम लग गया। इस जाम में डेढ़ घंटे तक यात्री फंसे रहे, जिसमें नीमच की ओर जा रही एक एम्बुलेंस भी शामिल थी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। पिछले डेढ़ साल से बनाया जा रहा ओवरब्रिज, अब तक अधूरा सेतु विकास विभाग की और से पिछले डेढ़ साल से इस ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान उचित यातायात प्रबंधन के अभाव और क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। राहगीरों और वाहन चालकों के अनुसार, निर्माण स्थल पर सड़क अत्यधिक संकरी हो गई है और कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है, जिससे भारी वाहनों के रुकते ही लंबी कतारें लग जाती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल मांग की है कि दैनिक यात्रियों और आपातकालीन सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे या गंभीर अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
जयपुर में विवाहिता की मौत, गले पर मिले निशान:4 महीने पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए करते थे टॉर्चर
जयपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उसके गले पर चोट के निशान मिले है। चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। उसे दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SHO (विद्याधर नगर) नरेंद्र खीचड़ ने बताया- मृतक ज्योति (29) पत्नी महेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी। पहले पति से उसका तलाक हो चुका है। करीब 4 महीने पहले ही उसकी महेन्द्र से शादी हुई थी। वनस्थली मार्ग पर चाय की दुकान करने वाला महेन्द्र अपनी पत्नी ज्योति के साथ विद्याधर नगर स्थित ढेहर के बालाजी में किराए से रहता था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ज्योति को टॉर्चर किया जाता था। आए दिन उससे मारपीट की जाती थी। 14 नवम्बर को संदिग्ध हालत में ज्योति की मौत हो गई। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस को मृतका के गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने संदिग्ध मौत के कारण का पता लगाने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। मृतका की मां लीला देवी का आरोप है कि 14 नवम्बर को पति महेन्द्र सिंह ने हरफूल जाट, बजरंग जाट और शंकर लाल जाट के साथ मिलकर बेटी ज्योति का गला घोट कर मार डाला। विद्याधर नगर थाने में मृतका की मां लीला देवी की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
डीडवाना जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–2026) के अंतर्गत मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर इनुमेरेशन फॉर्म भरवा रहे हैं। जिले के कुल 13,63,684 मतदाताओं में से 13,58,677 को इनुमेरेशन फॉर्म जारी किए जा चुके हैं, जो 99.63% वितरण स्तर दर्शाते हैं। डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी डॉ. खड़गावत ने बताया कि फॉर्म वितरण के साथ-साथ गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य भी तेज गति से चल रहा है। जिले में अब तक 2,93,322 प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं, जो कुल कार्य का 21.51% हिस्सा है। अधिकारियों ने मैदानी स्तर पर किया निरीक्षण जिलेभर में एक दिवसीय विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओ, एईआरओ सहित सभी अधिकारी मैदानी क्षेत्रों में पहुंचे और एसआईआर–2026 कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बीएलओ और संबंधित कार्मिकों को डिजिटाइजेशन कार्य और तेज करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अपील डॉ. खड़गावत ने कहा कि मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना Enumeration Form आसानी से भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहचान सत्यापन के तीन विकल्प मतदाता अपनी स्थिति के अनुसार विकल्प चुनकर अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं।
जयपुर में ब्लैकमेल कर युवती से रेप:चोरी-छिपे बनाए अश्लील वीडियो, वायरल कर बदनाम करने की धमकी
जयपुर में ब्लैकमेल कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। चोरी-छिपे बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी परिचित ने उसके साथ देहशोषण किया। अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। खोह नागोरियान थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (खोह नागोरियान) ओमप्रकाश मातवा कर रहे है। पुलिस ने बताया- खोह नागोरियान की रहने वाली 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से बातचीत के साथ घर पर आना-जाना था। आरोप है कि आरोपी परिचित ने चोरी-छिपे उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। खुद के मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो को दिखाया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। ब्लैकमेल कर आरोपी लगातार उसका देहशोषण करने लगा। विरोध करने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता। लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
फतेहाबाद-रतिया रोड पर तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार बुजुर्ग घायल हो गए। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। वहीं घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव भूथन खुर्द के करीब 60 वर्षीय हीरालाल रविवार देर शाम को अपने बाइक पर सवार होकर रतिया रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान रतिया की ओर से आई तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दूसरी तरफ झाड़ साहिब गुरुद्वारे की रोड की तरफ जा रहे अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मार दी गई। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल टक्कर लगने से हीरालाल घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बाद में राहगीरों की मदद से दोनों बाइक सवारों को फतेहाबाद के सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। मगर वहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मोबाइल टूटा, परिवार से नहीं हो सका संपर्क सिविल अस्पताल की एमरजेंसी वार्ड के कर्मचारियों के अनुसार एक्सीडेंट में मृतक का मोबाइल टूट चुका है। इस कारण उसके परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार का नंबर नहीं निकाला जा सका है। इसके चलते मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। इस संबंध में गुरुनानकपुरा चौकी को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
एनआईटी चौपाटी को आमानाका शिफ्ट करने की योजना विवादों में फंसती जा रही है। जिस जगह पर चौपाटी शिफ्ट करने की योजना है, वह रेलवे की जमीन है। रेलवे ने वहां ठेले लगाए हुए दुकानदारों को 7 दिन में जगह खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। वहीं, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने आमानाका ब्रिज के नीचे का दौरा किया और उस जगह का निरीक्षण किया, जहां नगर निगम चौपाटी को शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। इस दौरान ठेले पर लगे रेलवे के नोटिस को लेकर सवाल उठाया, जिसमें 7 दिन के अंदर जगह खाली करने का आदेश था। आकाश तिवारी ने कहा कि नगर निगम ने 10-12 करोड़ खर्च कर चौपाटी बनाई थी, अब उसे गलत साबित किया जा रहा है। लेकिन जिन अधिकारियों ने गलत फैसला लिया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ठेले वालों की मुश्किलें बढ़ीं आमानाका ब्रिज के नीचे 32 मैकेनिक दुकानदारों के लिए भी संकट पैदा हो गया है। रेलवे ने उन्हें भी नोटिस जारी कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि चौपाटी शिफ्ट होने में देरी हो रही है और अब रेलवे की ओर से मिले नोटिस ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है। होल्ड पर है चौपाटी शिफ्टिंग नगर निगम की ओर से आमानाका चौपाटी शिफ्ट करने की योजना फिलहाल रोक दी गई है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने स्पष्ट किया कि रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिस के बाद चौपाटी शिफ्टिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर रेलवे प्रशासन से बातचीत जारी है और जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा। रेलवे का दावा, पार्किंग की योजना पहले से तैयार वहीं, रायपुर रेल मंडल के डीसीएम राकेश सिंह ने बताया कि रेलवे इस जमीन पर पहले ही पार्किंग विकसित करने की योजना बना चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चौपाटी शिफ्टिंग के बारे में नगर निगम या प्रशासन से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी, इसी वजह से रेलवे ने नोटिस जारी किया है और जमीन पर कब्जा हटाने की मांग की है। चौपाटी का विरोध और नालंदा-2 का निर्माण रायपुर में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च कर चौपाटी का विकास किया गया था, जिसका पूर्व विधायक राजेश मूणत ने विरोध किया था। 2023 में भाजपा सरकार आने के बाद चौपाटी को हटाने और वहां नालंदा-2 बनाने की योजना पर तेजी से काम शुरू हुआ। नवंबर 2025 में नगरीय प्रशासन ने नालंदा-2 के लिए टेंडर पूरे होने की जानकारी दी और 15 नवंबर से चौपाटी शिफ्टिंग की तारीख घोषित की। लेकिन, इससे पहले ही रेलवे ने 32 दुकानदारों को नोटिस भेजकर इस जमीन पर अपना दावा जता दिया।
झाबुआ जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबहों में से एक रही। सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जो रविवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सोमवार को पारा और गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए और अलाव के पास बैठे सोमवार की सुबह, लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए और अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते हुए देखे गए। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कलेक्टर नेहा मीना ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। नर्सरी से कक्षा 3 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होंगी, जबकि कक्षा 4 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 8 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को अभी भी सुबह जल्दी घर से निकलना पड़ रहा है। कोदली से पेटलावद आने वाले छात्र अंकित अरड ने बताया कि उन्हें ठंड के बावजूद सुबह 7 बजे ही घर से निकलना पड़ा। कई स्थानों पर, छात्र स्कूल बस का इंतजार करते हुए अलाव तापते हुए भी देखे गए। ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़ों की दुकानों और गर्मागर्म जलेबी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है।
नोएडा में कृष्णा प्लाजा के 5वें फ्लोर पर आग लग गई। आग की शुरुआत प्लाजा के बाहर एक रेस्टोरेंट से हुई। यहां शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इलेक्ट्रिक वायरिंग के जरिए शाफ्ट से होते हुए 5वें तल तक पहुंच गई। हालांकि, गनीमत रही कि सिर्फ 5वें तल पर ही आग लगी। इससे काफी धुआं हो गया था। बाद में धुआं को वेंटिलेशन के जरिए निकाला गया। यह सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में हुई। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया-सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। लगातार तीन कॉल आने पर लगा कि आग काफी बड़ी है, इसलिए मौके पर 15 गाड़ियों को भेजा गया। यहां पहुंचने पर पता चला कि आग बाहर के रेस्टोरेंट से होते हुए बिल्डिंग के अंदर तक पहुंच चुकी है। पूरी खबर पढ़िए झांसी में दो बदमाश एनकाउंटर में घायल, पिता की हत्या की थी, बचाने आए बेटे को मरणासन्न किया पिता की हत्या और 17 वर्षीय बेटे को अधमरा करने वाले दो आरोपियों विनोद यादव और सचेंद्र यादव उर्फ चच्चा को रविवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में दबोच लिया। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि दो आरोपी नगरिया कुआं से हाईवे की तरफ भागने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। घेराबंदी होते ही वे झाड़ियों की ओर भागे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। मौके से दो तमंचे और कारतूस मिले। तीसरा आरोपी जितेंद्र अभी फरार है।दोनों के पैर में गोली लगी है, जबकि मुख्य आरोपी और मृतक का रिश्तेदार जितेंद्र उर्फ जीतू प्रजापति अभी फरार है। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी झांसी में 13 नवंबर को अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति उर्फ कल्लू माते के नए घर में शराब पार्टी कर रहे थे। नशे में किसी बात पर झगड़ा बढ़ा और तीनों ने मिलकर रमेश को बिजली केबिल से गला घोंटकर मार डाला। बीच-बचाव करने आए उसके बेटे प्रियांशु को भी पीटकर अधमरा कर दिया। परिवार के लोग लगन की रस्म के लिए बाहर थे। बहन के महक के पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। पूरी खबर पढ़िए गोरखपुर में 12 साल की छात्रा से 6 साल रेप: बालिग होकर शादी के लिए कहा तो मैनेजर बोला- मन भर गया है... गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में नाबालिग छात्रा से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गोरखनाथ थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार दोपहर 1:10 बजे गोयल गली मोड़ धर्मशाला बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे देर शाम जेल भेज दिया। छात्रा ने आरोप लगाया था कि आरोपी अभिषेक कुमार सिंह (33) का घर देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना के देउरवा गांव का रहने वाला है। वह 2 साल से जबरन संबंध बना रहा था। 2025 में बालिग होने पर शादी के लिए कहा तो वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी खबर पढ़िए
सीहोर में रविवार रात एक टेंट कारोबारी और उसके पिता के साथ दो बार मारपीट की गई। पहली घटना भोपाल नाका क्षेत्र में हुई और दूसरी बार आरोपियों ने जिला अस्पताल में घुसकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान अस्पताल में पुलिस से भी झूमाझटकी हुई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए हैं, पिता के सिर में रॉड लगने से गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अंबेडकर नगर गंज निवासी प्रवेश परिहार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रमों में टेंट लगाने का काम करते हैं। रविवार रात करीब 10 बजे जब वह भोपाल नाका से अपने घर जा रहे थे, तब उन्हें थप्पड़ मारा गया। गाड़ी रोकने पर दीपक परमार और उसके साथी आ गए और गाली-गलौज करने लगे। प्रवेश वहां से बिना कुछ कहे घर चले गए। पिता को बताया, वापस पहुंचे तो फिर पीटाघर पहुंचकर प्रवेश ने अपने पिता हरि सिंह को घटना के बारे में बताया। इसके बाद हरि सिंह, बेटे प्रवेश के साथ वापस भोपाल नाका गए। वहां उन्हें दीपक परमार और उसके साथी फिर मिले। हरि सिंह ने जब अपने बेटे को गाली देने का कारण पूछा, तो दीपक परमार और उसके साथियों ने प्रवेश और उनके पिता हरि सिंह के साथ मारपीट की। इलाज कराने अस्पताल पहुंचे तो वहां भी किया हमलामारपीट के बाद प्रवेश और उनके पिता इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर भी अस्पताल आ गए। पिता के सिर पर रॉड मारी, पुलिस से झूमाझटकीआरोपियों ने अस्पताल में फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अस्पताल में पुलिस से भी झूमाझटकी हुई। दीपक परमार ने प्रवेश को पीटा, जबकि भानू राठौर और नवीन राठौर ने हरि सिंह को थप्पड़ों से पीटा। भानू राठौर ने हरि सिंह के सिर पर रॉड से वार किया, जिससे उन्हें चोट लगी और खून बहने लगा। बीच-बचाव करने आया युवक भी घायलइस मारपीट में प्रवेश के बाएं हाथ की उंगलियों, बाईं कमर और सीधे पैर के घुटने में चोटें आईं। उनके पिता हरि सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगीं। बीच-बचाव करने आए आकाश को भी चोटें आई हैं। जान से मारने की धमकी देकर भागेजाते-जाते आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर अगली बार सड़क पर मोटरसाइकिल ठीक से नहीं चलाई तो जान से मार देंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
धौलपुर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर से सटे इस जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 230 के पार पहुंच गया है, जो दिल्ली-एनसीआर से भी खराब स्थिति दर्शाता है। इस बढ़ते प्रदूषण के कारण आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में टायर फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं इस बढ़ते प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इसके चलते हवा में हानिकारक कणों की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं और वे मास्क पहनने को मजबूर हैं। प्रदूषण बढ़ने का दूसरा मुख्य कारण शहर की जर्जर सड़कें हैं। इन सड़कों से लगातार धूल उड़ती रहती है, जिससे वायुमंडल में धूल के कणों की मात्रा बढ़ जाती है। जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है; टूटी-फूटी सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है, जिससे सड़कों पर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। धौलपुर शहर के अधिकांश सड़क मार्ग लंबे समय से गिट्टी और गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं, जिससे मार्गों पर लगातार धूल उड़ती रहती है। इस बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों में जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। मेडिकल कॉलेज धौलपुर के सहायक आचार्य दीपेश अग्रवाल ने बताया कि धौलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है, जबकि सामान्य रेंज 50 से 90 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने पुष्टि की कि दूषित हवा के कारण आंखों में जलन, जुकाम, छींकें आना और सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं। डॉ. अग्रवाल ने लोगों को मास्क का प्रयोग करने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है।
चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीमेंट से भरा हुआ एक बलकर अचानक अनबैलेंस हो गया और डिवाइडर पार कर हाईवे की दूसरी लेन में पहुंच गया। उसी समय सामने से आ रहा एक ट्रेलर उसकी सीधी चपेट में आ गया और जोरदार टक्कर हो गई। वहीं पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर भी खुद को नहीं संभाल पाया और आगे वाले ट्रेलर से जा टकराया। देखते ही देखते हाईवे पर तीन भारी गाड़ियों के भिड़ जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर रोलहेडा पुलिया के पास हुआ, जहां रात के समय भी वाहन तेज रफ्तार में चल रहे थे। घटना के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। हाईवे पर अचानक ब्रेक लगने से बिगड़ गया पूरा संतुलन देर रात चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की ओर एक सीमेंट से भरा बलकर जा रहा था। उसके आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे आ रहे बलकर चालक ने भी तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण नियंत्रण खो बैठी। ब्रेक लगते ही बलकर अनबैलेंस होकर डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी दिशा में जा पहुंचा। उस समय भीलवाड़ा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर सीधा बलकर से जा टकराया। इस जोरदार टक्कर के बाद उसके पीछे आ रहा दूसरा ट्रेलर भी अचानक रुक नहीं पाया और आगे वाले ट्रेलर में जाकर भिड़ गया। इस तरह तीन भारी वाहन आपस में टकराकर एक-दूसरे से चिपक गए। दो ड्राइवर केबिन में फंसे, पुलिस ने तुरंत शुरू किया रेस्क्यू टक्कर इतनी भीषण थी कि बलकर ड्राइवर और पीछे वाले ट्रेलर का ड्राइवर अपने-अपने केबिन में बुरी तरह फंस गए। जोरदार आवाज सुनकर पास में ही नाकाबंदी कर रहे चंदेरिया थाने के ASI मुकेश गुर्जर और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि दो ड्राइवर केबिन से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और उनके पैर फंसे हुए है। पुलिस टीम ने तुरंत अपनी पूरी कोशिश करते हुए दोनों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने भी मदद की। 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों को बड़ी सावधानी से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस में जिला हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों के पैरों में गंभीर चोटें हैं और हालत चिंताजनक है। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। डीजल टैंक में लीकेज देख पुलिस ने रोका बड़ा खतरा रेस्क्यू के दौरान ASI मुकेश गुर्जर की नजर पड़ी कि तीनों गाड़ियों के डीजल टैंक से लगातार लीकेज हो रहा है। डीजल फैलने के कारण आग लगने का बड़ा खतरा था। उन्होंने मौके पर मौजूद भीड़ से तुरंत घोषणा की कि कोई भी व्यक्ति बीड़ी-सिगरेट या कोई भी स्मोकिंग न करे। साथ ही उन्होंने चित्तौड़गढ़ और जिंक, बिड़ला की फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तीनों गाड़ियों पर लगातार पानी का छिड़काव शुरू किया। इससे आग लगने का खतरा पूरी तरह टल गया। पुलिस की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। तीनों थाना अधिकारियों की मौजूदगी से संभले हालात हादसे की गंभीरता को देखते हुए चंदेरिया थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर, सदर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह और गंगरार थाना अधिकारी डीपी दाधीच अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने मिलकर हाईवे की ओर बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित किया और रास्ता सुरक्षित किया। तीनों भारी वाहनों के टकराने से हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया था, जिसे पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर धीरे-धीरे क्लियर करवाया। भारी क्रेन मंगवाकर गाड़ियों को सड़क से हटाया गया। पुलिस की तत्परता के कारण किसी अन्य गाड़ियों को नुकसान नहीं हुआ और रास्ता कुछ समय बाद सामान्य हो गया। पूरी रात पुलिस टीम मौके पर तैनात रही ताकि कोई दुर्घटना दोबारा न हो। पूरा मामला रात के करीब 2 से 3 बजे तक निपट पाया हैं।
भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप किया था, जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इस मामले की शिकायत 13 नवंबर को दर्ज की गई थी। आरोपी की पहचान रामू बैगा (21) पुत्र सोहन बैगा निवासी बाड़ीखार, हाल छुलकारी, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर के रूप में हुई है। पीड़िता ,उम्र 15 साल निवासी धुरवासिन, थाना भालूमाड़ा है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और उसके साथ रेप किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता को प्रसव के लिए फुनगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। पीड़िता के नाबालिग होने के कारण फुनगा अस्पताल से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक विपुल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
भिवानी के बड़ चौक स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में 18 नवंबर को रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा शिरकत करेंगे। इस दौरान करीब 13 साल बाद पूर्व मंत्री डॉ. वासुदेव शर्मा कांग्रेस छोड़कर घर वापसी करेंगे। वहीं उनकी पुत्रवधु इंदु शर्मा आम आदमी पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल होंगी। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस रैली को लेकर तैयारी चल रही हैं। वहीं भिवानी में इनेलो की बैठकें चल रही हैं। जिसको लेकर इनेलो जिलाध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर इसके लिए ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। 1987 में मंत्री बने थे डॉ. वासुदेव शर्मापूर्व मंत्री डॉ. वासुदेव शर्मा ने बताया कि वे वर्ष 1982 में गांव के सरपंच बने थे। इसके बाद 1984 में वे ब्लॉक समिति के चेयरमैन बने। वहीं 1986 में उन्होंने जनता दल ज्वाइन की। साल 1987 में उन्होंने मुंढाल विधानसभा वे विधानसभा चुनाव लड़ा। इसके बाद वे जीते और विधायक बने। हरियाणा सरकार में स्पोर्ट्स सहित अन्य मंत्रालय के मंत्री भी रहे। इसके बाद उन्होंने 1993 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। वहीं 2000 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से पूर्व सीएम बंसीलाल के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद वे 2004 में कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हो गए। वहीं 2009 में उन्होंने इनेलो पार्टी के टिकट पर भिवानी विधानसभा से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उनकी हार हुई और वे तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012-13 में वापस कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। अब फिर से कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। इंदु शर्मा ने नगर परिषद चेयरमैनी व विधानसभा चुनाव लड़ाइंदु शर्मा ने 2021 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इसके बाद 2022 में AAP से भिवानी नगर परिषद के चेयरमैनी के लिए चुनाव लड़ा। वहीं 2024 में AAP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन दोनों चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
करहल नगर पंचायत क्षेत्र से एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में कूड़े के एक बड़े ढेर पर दो मृत गोवंश पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें आवारा कुत्ते नोंच रहे हैं। यह स्थान कथित तौर पर वही है जहां नगर पंचायत रोजाना कूड़ा डालती है। यह वीडियो किसी राहगीर द्वारा मौके पर बनाया गया और सोशल मीडिया पर साझा किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने करहल नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं का कहना है कि एक ओर जहां योगी सरकार गोवंश संरक्षण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करती है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के कर्मचारी इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। मृत गोवंशों को सम्मानजनक तरीके से निस्तारित करने के बजाय कूड़े के ढेर पर फेंकना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। आरोप है कि नगर पंचायत कर्मचारियों ने इन गोवंशों को लावारिस समझकर सीधे कूड़े के ढेर पर डाल दिया था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर पंचायत की ओर से ऐसी लापरवाही पहली बार नहीं हुई है। कूड़ा डंपिंग साइट पर सफाई व्यवस्था को लेकर पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो वायरल होने के बाद अब क्षेत्रीय लोग जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी से साझा किया जा रहा है और नगर पंचायत की व्यवस्था को लेकर लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।
अलवर के मालाखेड़ा के खेड़ली पिचनोत गांव में तीन साल की मासूम बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया। और उसके एक तरफ के गाल को बुरी तरह चबा गया घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत घायल अवस्था में मालाखेड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित बच्ची के पिता रवि कुमार ने बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत में लकड़ी काटने गए थे। उनकी तीन साल की बेटी दीवांशी भी साथ में थी और पास ही पेड़ के नीचे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक एक सियार खेत में घुस आया और मौका पाकर उसने बच्ची के मुंह पर जोरदार हमला कर दिया। कान के पास भी चोट आई है बच्ची के एक तरफ के गाल को बुरी तरह चबा लिया। बच्ची की चीख सुनकर उसके पिता दौड़े तो सियार भाग गया। परिजन बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। परिजनों का कहना है कि बच्ची अभी भी दर्द और घबराहट में है

