दिल्ली की तरह मुंबई में बढ़ा प्रदूषण, बंद करनी पड़ी 19 फैक्ट्रियां
Mumbai air pollution MPCB action: मुंबई महानगर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को देखते हुए Maharashtra Pollution Control Board ने 19 रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट बंद कर दिए हैं.
SMAT में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव सूर्यवंशी (Video Highlights)
वैभव सूर्यवंशी का वैभव रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऑस्ट्रेलियाई दौरे और राइजिंग एशिया कप टीम के सितारे रहे वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़कर रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है।कोलकाता के ईडन गार्डन में उन्होंने महाराष्ट्रा के खिलाफ बिहार की टीम से खेलते हुए सिर्फ 61 गेंदो में नाबाद 108 रन बना दिए।उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और चौके जड़े। Record Alert Another feather in the cap for Vaibhav Sooryavanshi who becomes the youngest batter to score a century in #SMAT at the age of 14 years and 250 days He achieved the feat with a scintillating (61) for Bihar against Maharashtra in Kolkata Scorecard… pic.twitter.com/UFGqPg1vmm — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 2, 2025 उन्होंने हाल ही में भारत अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शीर्षक्रम में तेज शुरुआत दी। उन्होंने ब्रिसबेन में पहले चार दिवसीय मैच में 78 गेंदों में शतक जड़ा और तीन पारियों में 133 रन बनाए। भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी सूर्यवंशी का बल्ला खूब बोला था। भारत अंडर-19 की प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें रणजी में लगातार खेलने का अवसर नहीं मिला है। इस साल की शुरुआत में सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 101 रन (38 गेंद) बनाकर इतिहास रचा था। वह पुरुषों के टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बने। आईपीएल 2025 में उन्हें 13 वर्ष की उम्र में चुना गया था, जिससे वह लीग के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने 7 मैच खेले, सभी में ओपनिंग की, और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तारीखों में बदलाव, हाई कोर्ट ने दिया आदेश, 3 हफ्तों तक नहीं खुलेंगी EVM
Maharashtra Nikay Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होना था लेकिन अब हाई कोर्ट ने इसे आगे बढ़ा दिया है. अब नतीजों का ऐलान 21 दिसंबर को होना है.
Maharashtra Local Body Election 2025:महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला तो है लेकिन कई जगहों पर आपस में ही दोस्त बदल लिए गए हैं. फ्रेंडली फाइट भी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत ये चुनाव कराए जा रहे हैं. आगे बीएमसी चुनाव होना है.
Maharashtra State Film Awards Winners List: महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार 21 अगस्त की शाम को वर्ली के डोम एसवीपी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे, महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर और ...
Maharashtra SSC Result 2024: क्या 2 जून को जारी होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे?
Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं के परीक्षा नतीजे अब किसी भी समय घोषित होने की उम्मीद है। MSBSHSE आधिकारिक नोटिस के माध्यम से एसएससी रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी शेयर कर
मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण के मतदान से पहले, शाहरुख खान मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव में डूबने और अपनी उंगलियों पर स्याही लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए हैं। जवान स्टार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ''जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें, वोट देने के हमारे अधिकार को बढ़ावा दें।'' इसे भी पढ़ें: Heeramandi | सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी देखने के बाद मनीष कोइराला से मांगी थी मांफी, अब बताया उसके पीछे का कारण वोटिंग के बारे में शाहरुख की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनके कई प्रशंसकों ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से उनका एकालाप साझा किया। फिल्म में, शाहरुख ने दो मिनट लंबा एक संवाद दिया, जहां उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में बात की और बताया कि कैसे सही उम्मीदवार का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो जाति, धर्म या नस्ल के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखता हो। भाषण देते हुए उन्होंने लोगों से राजनीतिक उम्मीदवारों से पूछने का आग्रह किया, अगले 5 वर्षों में वे आपके लिए क्या करेंगे। यदि परिवार में कोई बीमार पड़ जाता है, तो आप उनके इलाज के लिए क्या करेंगे? मुझे इलाज दिलाने के लिए आप क्या करेंगे? इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | अन्नू कपूर-स्टारर Hamare Baarah कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में की जाएगी प्रदर्शित इससे पहले आज, सलमान खान ने भी मतदाताओं से बाहर आने और राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ''मैं साल में 365 दिन व्यायाम करता हूं, चाहे कुछ भी हो और अब मैं 20 मई को अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं, चाहे कुछ भी हो। तो जो करना है करो यार, लेकिन जाकर वोट करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो.. भारत माता की जय।'' बता दें, पांचवें चरण में मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। सीटें हैं मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है। पहले चार चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को होगा। मतगणना और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। As responsible Indian citizens we must exercise our right to vote this Monday in Maharashtra. Let’s carry out our duty as Indians and vote keeping our country’s best interests in mind. Go forth Promote, our right to Vote. — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 18, 2024 I exercise 365 days a year no matter what and now I’m going to exercise my right to vote on the 20th of May no matter what. So do whatever you want to do man, but go and vote and don’t trouble your Bharat Mata .. Bharat Mata ki Jai — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 17, 2024

