प्राइवेट प्रॉपर्टी पर क्या समुदाय या संगठन का हक है?:CJI की अध्यक्षता में 9 जजों की संविधान पीठ इस पर सुनवाई कर रही

सुप्रीम कोर्ट में 32 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई हो रही है। याचिका प्राइवेट प्रॉपर्टी पर किसी समुदाय या संगठन के हक को लेकर है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की संविधान पीठ इस केस की सुनवाई कर रही है। इससे पहले इस मामले में तीन सदस्यों और 7 सदस्यों वाली पीठ सुनवाई कर चुकी है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी और जर्जर हो चुकीं असुरक्षित इमारतों को अधिग्रहीत करने के लिए एक कानून बनाया है। यह कानून इसलिए बनाया गया, क्योंकि किरायेदार इन इमारतों से हट नहीं रहे और मकान मालिकों के पास मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं। केस की सुनवाई करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा- ये स्वतंत्र स्वामित्व वाली संस्थाएं हैं। हम कानून के सिद्धांतों पर कमेंट नहीं कर रहे हैं। न ही इसकी जांच की गई है। पीठ इस बात पर विचार कर रही है कि निजी संपत्तियों को संविधान के अनुच्छेद 39 (B) के तहत ‘समुदाय का भौतिक संसाधन’ माना जा सकता है या नहीं। CJI ने समुदाय में स्वामित्व और एक व्यक्ति का अंतर बताते हुए कहा- खदानें निजी हो सकती हैं, लेकिन ये समुदाय के भौतिक संसाधन हैं। बेहद सघन रूप से बसे मुंबई की इन इमारतें जर्जर हो गई हैं और इन असुरक्षित इमारतों में किरायेदार रह रहे हैं। इन कारण मानवीय क्षति पहुंचने का खतरा हमेशा बरकरार रहता है। प्राइवेट प्रॉपर्टी पर पुराने निर्णयमहाराष्ट्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- अदालत के सामने अनुच्छेद 39 (B) की व्याख्या का सवाल था। अनुच्छेद 31C का नहीं, जिसकी वैधता 1971 में 25वें संवैधानिक संशोधन से पहले अस्तित्व में थी। इसे केशवानंद भारती मामले में 13 जजों की पीठ ने बरकरार रखा है। CJI चंद्रचूड़ ने साल 1997 में मफतलाल इंडस्ट्रीज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था कि अनुच्छेद 39 (B) की 9 जजों की पीठ की व्याख्या की आवश्यकता है। मफतलाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस दृष्टिकोण को स्वीकारना मुश्किल है कि अनुच्छेद 39 (B) के तहत समुदाय के भौतिक संसाधन में निजी स्वामित्व वाली चीजें आती हैं। जानिए क्या है संविधान का अनुच्छेद 39 (B) संविधान के अनुच्छेद 39 (B) में प्रावधान है कि राज्य अपनी नीति को यह सुनिश्चित करने की दिशा में निर्देशित करेगा कि ‘समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस प्रकार वितरित किया जाए जो आम लोगों की भलाई के लिए सर्वोत्तम हो’। क्या है महाराष्ट्र सरकार का कानून? इमारतों की मरम्मत के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) कानून 1976 के तहत इन मकानों में रहने वाले लोगों पर उपकर लगाता है। इसका भुगतान मुंबई भवन मरम्मत एवं पुनर्निर्माण बोर्ड (MBRRB) को किया जाता है, जो इन इमारतों की मरम्मत का काम करता है। अनुच्छेद 39 (B) के तहत दायित्व को लागू करते हुए MHADA अधिनियम को साल 1986 में संशोधित किया गया था। इसमें धारा 1A को जोड़ा गया था, जिसके तहत भूमि और भवनों को प्राप्त करने की योजनाओं को क्रियान्वित करना शामिल था, ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगों को हस्तांतरित किया जा सके। संशोधित MHADA कानून (Maharashtra Housing and Area Development Authority Act) में अध्याय VIII-A है में प्रावधान है कि राज्य सरकार अधिगृहीत इमारतों और जिस भूमि पर वे बनी हैं, उसका अधिग्रहण कर सकती है, यदि 70 प्रतिशत रहने वाले ऐसा अनुरोध करते हैं। जमीन के मालिकों ने लगाई याचिकामहाराष्ट्र सरकार के कानून के खिलाफ जमीन के मालिकों ने कई याचिकाएं दायर की हैं। प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि यह कानून मालिकों के खिलाफ भेदभाव करने वाला है। अनुच्छेद 14 के तहत समानता के उनके अधिकार का उल्लंघन है। यह मुख्य याचिका साल 1992 में दायर की गई थी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 10:19 pm

Amit Shah ने उद्धव ठाकरे को बताया नकली शिवसेना अध्यक्ष, कहा- सोनिया के डर से प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल नहीं हुए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटी, तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ों आज तक किसी की एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। पीएम मोदी ने अनुच्छेद-370 हटाकर इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का बनाने काम किया है। इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने आतंकवादियों को दी पनाह', Kerala में बोले Amit Shah- हम एकता और विकास करने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस पार्टी अफवाह फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिल गईं तो आरक्षण चला जाएगा। लेकिन मैं आपको स्पष्ट बता देता हूं कि भाजपा न आरक्षण को जाने देगी और न ही हटाएगी। ये मोदी की गारंटी है। हमने बहुमत का प्रयोग अनुच्छेद-370 हटाने के लिए किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए किया और सीएए लाने के लिए किया। इसे भी पढ़ें: सोनिया-मनमोहन के समय पाकिस्तान हर दिन हमले करता था, अमित शाह बोले- वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने कुछ नहीं किया अमरावती में एक सार्वजनिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे, जो खुद को शिव सेना का अध्यक्ष होने का दावा करते हैं, शिव सेना का यह फर्जी अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल नहीं हुए। 'राहुल बाबा' को भी निमंत्रण मिला, लेकिन वे 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल नहीं हुए। इन लोगों ने 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया है।' शरद पवार को भी निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है। अभी चुनाव में कैसे घूम रहे हैं। #WATCH | Maharashtra | In a public meeting in Amravati, Union Home Minister Amit Shah says, Uddhav Thackeray, who claims to be the president of Shiv Sena, this fake president of Shiv Sena didn't attend the 'Pran Pratishtha' due to fear of Sonia Gandhi even after him being… pic.twitter.com/madMEiTIbC — ANI (@ANI) April 24, 2024

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 5:39 pm

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 8 लोकसभा सीटों पर 26 को वोटिंग, इन सीटों पर कांटे की टक्कर

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। बुलढाणा (Buldhana), अकोला (Akola), अमरावती (Amravati), वर्धा (Wardha), यवतमाल-वाशिम (Yavatmal-Washim), हिंगोली (Hingoli), नांदेड़ (Nanded) और परभणी (Parbhani) में मतदान होना है। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान हुए थे। दूसरे चरण में मांदेड़ और अमरावती में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।नांदेड़ का लोकसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है। हालाँकि, कांग्रेस के पुराने अनुभवी नेता अशोक चव्हाण इन दिनों बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दो बार वो सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए यहां रास्ता आसान हो सकता है। नजर आ रहा है।नांदेड़ लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबलाभाजपा ने सांसद प्रताप पाटिल चिखलिकर को नांदेड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं इंडिया ब्लॉक के वसंत चव्हाण मैदान में है। नांदेड़ सीट पर प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने इस बार अविनाश भोसिकर को मैदान में उतार दिया है। यहां पर असली मुकाबला प्रताप और वसंत के बीच नहीं है। असली लड़ाई अशोक चव्हाण लड़ रहे हैं। वह जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। दिल्ली दरबार ने इस सीट की जीत का जिम्मा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के हाथों थमा दी है। ऐसे में चव्हाण की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी हुई है। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी के मैदान में आने से कांग्रेस का वोट बंटने की संभावना जताई जा रही है। जिसका पूरा फायदा भगवा पार्टी को मिल सकता है।दुश्मन बने दोस्त और दोस्त बने दुश्मनपिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चव्हाण और बीजेपी ने चिखलीकर को मैदान में उतारा था, जो एक-दूसरे के घोर राजनीतिक विरोधी हैं, जबकि दोनों के बीच रिश्तेदारी भी है। साल 2019 के चुनाव में चव्हाण चिखलीकर पर आरोप लगा रहे थे और चिखलीकर चव्हाण को घेर रहे थे। उस वक्त कांग्रेस के उम्मीदवार वसंतराव चव्हाण, अशोक चव्हाण के करीबी हुआ करते थे। 5 साल के बाद पूरी स्थिति ही बदल गई। जो अशोक चव्हाण, चिखलीकर पर आरोपों की बरसात करते थे, अब उनके गुणगान करते हुए उनके लिए वोट मांग रहे हैं।अमरावती में नवनीत राणा के खिलाफ इनका मुकाबलाअमरावती सीट पर कांग्रेस ने अंबेडकरवादी सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत वानखेड़े को कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं मौजूदा सांसद नवनीत कौर राणा को बीजेपी ने टिकट दिया है। इसके पहले वो निर्दलीय इस सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। अब वो बीजेपी में शामिल हो गईं हैं।अकोला सीट पर क्या है स्थितिअकोला सीट पर भाजपा ने अनूप धोत्रे और कांग्रेस ने अभय पाटिल को मैदान में उतारा है। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर की नजर मुस्लिम वोटों पर है। स सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।बुलढाणा और यवतमाल-वाशिम सीटबुलढाणा और यवतमाल-वाशिम ऐसी दो सीटें हैं जहां शिवसेना में विभाजन के बाद पहली बार शिंदे सेना बनाम UBT सेना की चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी। बुलढाणा में एकनाथ शिंदे गुट का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सांसद प्रतापराव जाधव को UBT सेना के नरेंद्र खेडेकर, पूर्व जिला परिषद प्रमुख और उद्धव के वफादार से चुनौती का सामना होगा। वहीं यवतमाल सीट पर NDA ने राजश्री पाटिल और इंडिया गठबंधन ने संजय देशमुख को मैदान में उतारा है। संख्या महाराष्ट्र की8 सीटों पर होगा मतदान 1. बुलढाणा 2. अकोला 3. अमरावती (SC) 4. वर्धा 5. यवतमाल-वाशिम 6. हिंगोली 7. नांदेड़ 8. परभणी MP Lok Sabha Election 2024 Phase 2: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, दांव पर लगी दिग्गज नेताओं की साख

मनी कण्ट्रोल 24 Apr 2024 5:25 pm

हारे को दिया, जीते को क्यों नहीं: महाराष्ट्र में 'Y प्लस' सुरक्षा देने पर बवाल, पवार परिवार में ही महाभारत

Maharashtra Politics: पार्थ की फुआ सुप्रिया सुले, जो बारामती में उनकी मां के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, ने पुणे ग्रामीण SP को पत्र लिखकर दूसरे भतीजे MLA रोहित और युगेंद्र पवार के लिए सुरक्षा मांगी है।

लाइव हिन्दुस्तान 24 Apr 2024 5:01 pm

Maharashtra: अलग अंदाज में मनाई महाराष्ट्र में बेटी के जन्मदिन की खुशी!

किसाननगर। महाराष्ट्र के ब्लॉक किसाननगर की एक बहन ने अपनी बेटी का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए अपनी हर खुशी हमेशा मानवता भलाई, परहित, परमार्थ के कार्य करते हुए मनाते हैं। पूज्य गुरू […] The post Maharashtra: अलग अंदाज में मनाई महाराष्ट्र में बेटी के जन्मदिन की खुशी! appeared first on Sachkahoon - Best Online Hindi News .

सच कहूँ 24 Apr 2024 3:36 pm

Dividend Stocks: महाराष्ट्र स्कूटर्स देगी हर शेयर पर 60 रुपये डिविडेंड, खबर से 3% दौड़ा शेयर

Maharashtra Scooters Dividend: महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये का डिविडेंड (Dividend) देने के फैसले को मंजूरी दी। कंपनी के बोर्ड की बुधवार 24 अप्रैल को बैठक हुई, जिसमें डिविडेंड के फैसले को मंजूरी दी गई। साथ ही डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 28 जून को रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया गया। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास उस तारीख को महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं शेयरधारकों को डिविडेंड के लिए योग्य माना जाएगा। इस खबर के बाद दिन के कारोबार में महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर 3% तक उछल गए।कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयरों पर 600% का डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो प्रति शेयर करीब 60 रुपये होता है।कंपनी ने कहा, डिविडेंड बांटने के लिए अभी शेयरधारकों से सालाना जनरल मीटिंग में मंजूरी लिया जाना बाकी है। अगर मंजूरी मिलती है तो शेयरधारकों के खाते में 27 जुलाई तक डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा। कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग आगामी 22 जुलाई 2024 को होगी।इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और जून में 60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था।मार्च तिमाही में 87.80% घटा मुनाफामहाराष्ट्र स्कूटर्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.80 फीसदी घटकर 10 लाख रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 82 लाख रुपये था। वहीं कंपनी की सेल्स इस दौरान 43.94 फीसदी घटकर 5.18 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.24 करोड़ रुपये था।एक साल में 77% बढ़ा शेयरदोपहर 3 बजे के करीब महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर एनएसई पर 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 8,135 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 में अबतक कंपनी के शेयरों में 10.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 77.70 फीसदी बढ़ा है। बता दें कि महाराष्ट्र स्कूटर्स, बजाज होल्डिंग ग्रुप की कंपनी है।यह भी पढ़ें-Bajaj Finance में इन तीन कारणों से पैसे लगाने की सलाह, ब्रोकरेज ने यह टारगेट किया फिक्स

मनी कण्ट्रोल 24 Apr 2024 3:11 pm

Ajit Pawar और उनकी पत्नी सुनेत्रा को मिली बड़ी राहत, मुंबई पुलिस ने इस घोटाले में दी क्लीनचिट

Maharashtra State Co operative Bank Scam: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है. EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा ने अजित और उनकी पत्नी सुनेत्रा को 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में क्लीन चिट दे दी है.

ज़ी न्यूज़ 24 Apr 2024 2:07 pm

Bihar: Bhagalpur में बोले JP Nadda, आज विकासवाद की हो रही राजनीति, INDI Alliance पर भी किया वार

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब राजनीति और राजनेता के बारे में साधारण लोगों की मानसिकता बन गई थी कि यहां कुछ नहीं बदलेगा, सब ऐसे ही चलेगा, सब बेईमान हैं। लेकिन 10 वर्षों में ये अंतर आया है कि आज भारत का साधारण मानवी भी विकसित भारत के संकल्प के लिए साथ आकर खड़ा हो गया है। ये बदलता भारत है। इसे भी पढ़ें: JP Nadda का बड़ा आरोप, शुरू से सनातन विरोधी रही है कांग्रेस, भगवान राम को बताया था काल्पनिक जेपी नड्डा कहा कि एक समय था, जब देश में और प्रदेश में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति होती थी। आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार राजनीतिक दृष्टि से बड़ा सजग है। कितनी भी तकलीफ सह लेगा लेकिन बिहार, देश के प्रति और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से नहीं हटता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद, यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है, लेकिन आज ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले, आप जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे, उस पर लिखा होता था, मेड इन चाइना, मेड इन कोरिया, मेड इन जापान...आज आपके पास जो मोबाइल है, उस पर लिखा हुआ है, मेड इन इंडिया। आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को चिट्टियां लिखकर पैसों की मांग करते थे। 1.5 लाख रुपये की मांग की जाती थी, तब जाकर कहीं एक लाख रुपये मिलते थे। बाकी पैसे जनता से इकट्ठा करके इलाज करवाते थे। लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है- पहला, परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है। दूसरा, भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है। जो लोग जिंदगीभर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, वही लोग भ्रष्टाचार करने के लिए आज एक साथ हो गए हैं।

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 1:57 pm

इन मिडकैप स्टॉक्स पर फंड मैनेजर्स को नहीं है भरोसा, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

फंड मैनेजर्स स्टॉक चुनते समय मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड, बेहतर क्वालिटी मैनेजमेंट, बढ़ता बिजनेस और आकर्षक वैल्यूएशन इत्यादि पैरामीटर्स पर इसे परखते हैं। जो कंपनियां इन पैमानों पर खरी नहीं उतरती हैं, उन्हें म्यूचुअल फंड की स्कीमों में बहुत मुश्किल से ही जगह मिलती हैं। मनीकंट्रोल की स्टडी में सामने आया है कि कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो मिडकैप हैं, वह म्यूचुअल फंड की एक्टिव स्कीमों में शामिल नहीं है। म्यूचुअल फंडों के लिए सबसे पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स की बात करें तो कोफोर्ज (Coforge) 162, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 141 और समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) 140 एक्टिव स्कीमों में शामिल है।एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुताबिक फुल मार्केट कैप के हिसाब से 101 से लेकर 250वीं कंपनी मिडकैप है। यहां ऐसे कुछ मिडकैप स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, जो या तो म्यूचुअल फंडों की एक्टिव स्कीमों में हैं ही नहीं या कुछ गिने-चुने स्कीम में ही शामिल हैं। इस स्टडी में सिर्फ उन्हीं 623 स्कीमों को शामिल किया गया जो एक्टिविली मैनेज्ड इक्विटी फंड्स और हाइब्रिड फंड्स हैं। आर्बिट्रेज फंड्स और पैसिव फंड्स (इंडेक्स फंड्स और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) को इसमें शामिल नहीं किया गया है। ये आंकड़े ACEMF के हैं और 31 मार्च 2024 तक के डेटा के हिसाब से हैं।YES Bankसेक्टर: बैंकिंगकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 60%3 साल का रिटर्न: 85Adani Wilmarसेक्टर: एडिबल ऑयलकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: (-) 15%3 साल का रिटर्न: NAUCO Bankसेक्टर: बैंकिंगकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 110%3 साल का रिटर्न: 407%Fertilizers And Chemicals Travancoreसेक्टर: फर्टिलाइजर्सकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 103%3 साल का रिटर्न: 536%Central Bank Of Indiaसेक्टर: बैंकिंगकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 143%3 साल का रिटर्न: 298%Lloyds Metals And Energyसेक्टर: स्पंज आयरनकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 153%3 साल का रिटर्न: 5529%Punjab & Sind Bankसेक्टर: बैंकिंगकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 98%3 साल का रिटर्न: 263%The New India Assurance Companyसेक्टर: जनरल इंश्योरेंसकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: Nillम्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: Nill1 साल का रिटर्न: 116%3 साल का रिटर्न: 49%Patanjali Foodsसेक्टर: एडिबल ऑयलकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: 1म्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: 33 करोड़ रुपये1 साल का रिटर्न: 55%3 साल का रिटर्न: 109%Rail Vikas Nigamसेक्टर: सिविल कंस्ट्रक्शनकितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: 5म्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: 4 करोड़ रुपये1 साल का रिटर्न: 250%3 साल का रिटर्न: 925%Bank Of Maharashtraसेक्टर: बैंककितनी एक्टिव स्कीमों में शामिल: 5म्यूचुअल फंड की निवेश वैल्यू: 82 करोड़ रुपये1 साल का रिटर्न: 130%3 साल का रिटर्न: 180%डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

मनी कण्ट्रोल 24 Apr 2024 12:48 pm

Maharashtra: 'वह एक आम मजदूर का CM बनना हजम नहीं कर सकते', शिंदे का आरोप- उद्धव ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर आप देखें तोयह मेरी बेइज्जती नहीं है।यह सभी किसान पुत्रों का अपमान है। यह गरीबों की माताओं-बहनों का अपमान है, जिस समाज से मैं आता हूं उसका अपमान है।

अमर उजाला 24 Apr 2024 10:58 am

Imran Pratapgarhi Latest Speech: Amroha से लेकर Maharashtra तक, इमरान ने हर जगह लूट लिया मजमा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी जबरदस्त चुनावी प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस सांसद ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के अकोला और नांदेड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इमरान प्रतापगढ़ी के सभाओं ने जनता की भारी भीड़ जुट रही है।

लाइव हिन्दुस्तान 24 Apr 2024 10:31 am

Maharashtra में तीसरे चरण की 11 लोकसभा सीटों के लिये 258 उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर सात मई को तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये चुनावी मैदान में कुल 258 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख सोमवार (22 अप्रैल) थी। प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में सभी की निगाहें बारामती लोकसभा सीट पर होंगी, जहां शक्तिशाली शरद पवार परिवार के दो सदस्य एक-दूसरे के सामने हैं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के पुणे जिले की बारामती सीट पर सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं, इसके बाद माधा में 32, उस्मानाबाद में 31, लातूर में 28 , हटकनंगले में 27, कोल्हापुर में 23, सोलापुर में 21, सांगली में 20, सतारा में 16, रायगढ़ में 13 और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 8:43 am

Pune: अजित पवार के बेटे को वाई-प्लस सुरक्षा, रोहित बोले- 2 टैंक भी तैनात कर देने चाहिए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को सोमवार को राज्य सरकार ने Y+ सुरक्षा दी। एनसीपी के सूत्रों के मुताबिक, बारामती लोकसभा सीट पर दो पवार परिवारों के बीच चल रही तीखी लड़ाई के बीच सरकार ने यह फैसला लिया। पार्थ पवार के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि कल, पार्थ जहां भी गए, तीन कर्मियों ने उनकी सुरक्षा की। हालांकि, एनसीपी प्रवक्ता उमेश पाटिल ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बारामती में लड़ी जा रही तीखी लड़ाई के कारण पार्थ को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है।राज्य सरकार किसी व्यक्ति को खतरे की आशंका के बारे में अपने अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुरक्षा देती है। पार्थ उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे हैं। पाटिल ने कहा कि वह विभिन्न नीतिगत निर्णय लेते हैं जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आते। ऐसे लोग उसके परिवार के सदस्यों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। और इसीलिए एहतियाती कदम के तौर पर सरकार ने यह कदम उठाया होगा। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला : Ajit Pawar शिवसेना नेता नीलम गोरे ने कहा कि पार्थ पवार को खतरे की आशंका का उचित अध्ययन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) के रोहित पवार ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस राजनीतिक नेताओं के बच्चों, विधायकों और अभिनेताओं को सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि असामाजिक तत्वों से उत्पीड़न का सामना करने वाले आम आदमी की सुरक्षा चिंताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे पार्थ और रोहित पवार रिश्तेदार हैं। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि पार्थ को सुरक्षा देने के लिए दो टैंक तैनात किए जाने चाहिए। वाई-प्लस सुरक्षा कवर सुरक्षा का चौथा उच्चतम स्तर है जिसमें आम तौर पर एक या दो कमांडो के साथ 11 सदस्यीय दल शामिल होता है।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 6:28 pm

5 साल में 68 फीसदी बढ़ी पवार गुट के उम्मीदवार की संपत्ति! कितने करोड़ के मालिक हैं बजरंग सोनवणे?

नामांकन फॉर्म से साफ है कि महाविकास अघाड़ी के बीड लोकसभा उम्मीदवार बजरंग सोनवणे कुल 28 करोड़ 92 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। दिलचस्प बात यह है कि सोनावणे ने 2019 में चुनाव लड़ा था। बल्कि पता चला है कि उनकी चल संपत्ति में 63 फीसदी और अचल संपत्ति में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अर्जी में बताया गया है कि बजरंग सोनावणे की कुल संपत्ति 17 करोड़ 52 लाख 77 हजार रुपये बढ़ गई है। बजरंग सोनवाने के पास तीन ट्रैक्टर, एक टैंकर, एक हार्वेस्टर और उनकी पत्नी सारिका के पास दो ट्रैक्टर, एक हार्वेस्टर और एक कार है। इसे भी पढ़ें: वंशवादी राजनीति को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं विपक्षी दल : J P Nadda यह भी बताया गया है कि संयुक्त परिवार के पास तीन ट्रैक्टर, दामाद के पास 2 लाख 19 हजार रुपये का सोना और पत्नी के पास 4 लाख 38 हजार रुपये के आभूषण और 500 ग्राम चांदी है। दिलचस्प बात यह है कि एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कुछ दिन पहले कहा था कि बजरंग सोनवणे वास्तव में क्या खेती करते हैं। जिनसे यह सवाल उठाया गया कि वे इतनी तेजी से आगे बढ़े हैं. इसके बाद बजरंग सोनवणे की संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है। इसे भी पढ़ें: Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा होने के बाद सभी की निगाहें आठ निर्वाचन क्षेत्रों अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी पर टिकी हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को महाराष्ट्र में पहले चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान हुआ।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 6:23 pm

JP Nadda का बड़ा आरोप, शुरू से सनातन विरोधी रही है कांग्रेस, भगवान राम को बताया था काल्पनिक

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोरमी शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए, नड्डा ने पिछले 10 वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसे भी पढ़ें: Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे नड्डा ने कहा कि मैं आप सबको सबसे पहले हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि 3 महीने पहले, मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां आया था और आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के निवेदन को सुना-समझा। और आपने बघेल की कुशासित सरकार को उखाड़ फेंका और भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि चुनाव में आपके वोट का बहुत महत्व है, आपका वोट बहुत बड़े-बड़े कार्य कराता है और बड़े-बड़े फैसले लेने की ताकत रखता है। जेपी नड्डा ने आपने 2014 में मोदी जी को चुनाव जिताया। जो भारत देश पिछड़ रहा था, वो 5 साल के अंदर दुनिया के अग्रणी देशों में आकर खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि 1947 में देश विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में काफी लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया था। उनको नागरिकता देने की बात तो सभी करते थे, लेकिन नागरिकता देने की हिम्मत किसी में नहीं थी, क्योंकि सभी तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति में डूबे हुए थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी को आपने ताकत दी, उन्होंने CAA लागू किया और जो लोग भारत में आए थे, उन्हें नागरिकता देने का काम किया गया। उन्हों कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने 2014 में कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तिकरण, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है। आज गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। इसे भी पढ़ें: वायनाड में JP Nadda की हुंकार, बोले- राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की परवाह नहीं, PFI से लेते है समर्थन नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में 4 करोड़ पक्के घर बनकर तैयार हुए हैं। ये मकान सभी सुविधाओं से युक्त हैं। आप एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और हम 5 साल में 3 करोड़ घर और बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है। UPA की मनमोहन सिंह सरकार के समय, इन्होंने कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक है और उनका कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है। अब न्यास ने उनको मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया।

प्रभासाक्षी 22 Apr 2024 4:22 pm

Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव में Sharad Pawar और Uddhav Thackeray की दूसरे चरण में परीक्षा।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर लड़ाई चुनावी हार-जीत से ज्यादा सम्मान और राजनीतिक भविष्य की मानी जा रही है।

अमर उजाला 22 Apr 2024 10:44 am

Maharashtra Lok Sabha Election: संजय राउत की उद्धव ठाकरे को PM बनाने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते..उनके अंदर एक पीएम बनने की सारी योग्यता है...इस दौरान उन्होने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया...

लाइव हिन्दुस्तान 21 Apr 2024 2:09 pm

Maharashtra News : अपने बयान से विवाद में घिरा Sanjay Raut | Navneet Rana | Lok Sabha Election 2024

Maharashtra News : अपने बयान से विवाद में घिरा Sanjay Raut | Navneet Rana | Lok Sabha Election 2024 Maharashtra की Politics फिर एक बार गरमा गई है. Sanjay Raut के एक बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है. Sanjay Raut ने Navneet Rana को नचनिया कहा है. देखिए ये खास Report...

न्यूज़18 20 Apr 2024 8:35 pm

Sanjay Raut News : Navneet Rana पर Sanjay Raut के बिगड़े बोल | Maharashtra News | BJP | Shiv Sena

Sanjay Raut News : Navneet Rana पर Sanjay Raut के बिगड़े बोल | Maharashtra News | BJP | Shiv SenaSanjay Raut News : Shiv Sena सांसद संजय राउत ने अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद नवनीत राणा पर अपमानजनक टिप्पणी की. वह अमरावती से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े में भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने नवनीत राणा को नाची कहा, जिसका मतलब डांसर होता है.

न्यूज़18 20 Apr 2024 12:14 pm

शिवसेना-UBT ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 17 नामों का ऐलान, जानें किसे कहां से दी गई टिकट - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

शिवसेना-UBT ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 17 नामों का ऐलान, जानें किसे कहां से दी गई टिकट NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) Sanjay Nirupam on Maharashtra Seat Sharing: उद्धव के सामने कांग्रेस का सरेंडर- संजय निरुपम Zee News Hindi 'खिचड़ी चोर उम्मीदवारों के लिए नहीं करेंगे काम', अपनी पार्टी कांग्रेस पर भड़के संजय निरुपम, बोले- मेरे पास विकल्प है Aaj Tak Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में फूट; शिवसेना-यूबीटी की सूची से संजय निरुपम खफा अमर उजाला

गूगल न्यूज़ 27 Mar 2024 9:29 am

Election 2024: महाराष्ट्र में असली-नकली शिवसेना-एनसीपी का होगा फैसला, गुजरात में भी रोचक मुकाबला

Election 2024: महाराष्ट्र में असली-नकली शिवसेना-एनसीपी का होगा फैसला, गुजरात में भी रोचक होगा मुकाबलाBattle between Real or fake Shiv Sena and NCP in Maharashtra and Gujarat Election

अमर उजाला 24 Mar 2024 6:36 am