गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर महाराष्ट्र में स्थापित होगी इनोवेशन सिटी
Innovation city in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को घोषणा की कि गुजरात की 'गिफ्ट सिटी' (Gift City) की तर्ज पर राज्य में 'इनोवेशन सिटी' (Innovation city) स्थापित करने की योजना है। उन्होंने भारत ...
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल, आज शेयर में दिखेगा एक्शन?
Bank Of Maharashtra Share Price: बीओएम (BoM) की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई.
Maharashtra News:महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकरों को लेकर सख्ती बढ़ने वाली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के गृह विभाग और डीजीपी से इस मुद्दे पर छह हफ्तों के भीतर एक्शन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
25 साल के युवक ने 900 सीढ़ियां चढ़कर देवी का किया दर्शन, वापस आते समय तोड़ दिया दम
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिला में 25 साल के व्यक्ति की मंदिर की सीढ़िया उतरते वक्त मौत हो गई. युवक पहले 900 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचा, जहां उसने देवी के दर्शन किए, लेकिन जब वह वापस लौट रहा था तो वह अचानक मंदिर की सीढ़ियों पर ही गिर गया.
जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों और नाबालिग को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों साइबर ठगों के पास से 9 मोबाइल फोन, 16 एटीएम, एक लेपटॉप, 3 चैक बुक,2 पास बुक व 45 हजार नकद और एक स्विफ्ट कार को किया जप्त किया हैं। गिरफ्तार साइबर ठग चरतलाल मीणा के पास से पुलिस को आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते मिले जिनकी जांच की गई तो उसे में करोडों रुपए का ट्रांजैक्शन होना सामने आया हैं। आरोपियों के खिलाफ चार राज्यों में 12 से अधिक साइबर अपराध की शिकायत दर्ज हैं। आरोपी ने खुद के कई बैंक खाते कई साइबर ठगी करने वालों को किराये पर दिये हुए हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पीएचक्यू के आदेश पर पूरे प्रदेशभर में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान साइबर शील्ड चलाया जा रहा हैं। जिस पर काम करते हुए खोह नागोरिया थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया। साइबर ठगों को पकड़ने वाली टीम को एनसीआरबी, ङिजीटल स्त्रोतों से एक टिप मिली,इस टिप पर काम करने के लिए थाना पुलिस ने अपनी टीम को इस पर लगाया।टीम ने जगह-जगह तलाशी करना शुरू किया। जिस पर पुलिस के हाथ दो साइबर ठग हाथ लगे जिन्हे डिटेन किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस को ङिजिटल ङिवाइस, 1 लेपटाॉप, 3 मोबाईल फोन एपल कम्पनी के, 5 मोबाईल फोन एन्ङ्राईङ बेस अलग-अलग कम्पनी के,1 कीपेङ मोबाईल फोन,16 ङेबिट कार्ङ, 5 चैक बुक, 2 बैंक पास बुक , एक स्वीफ्ट कार व 45000 हजार रुपए नगद मिले। जिस पर चरत लाल मीना (21) पुत्र प्यारे लाल मीना निवासी बगडी थाना मण्डावरी जिला दौसा और जसराम मीना(24) पुत्र दामोदर मीना निवासी डिवांचली कंला थाना मण्डावरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने बताया कैसे करते हैं ठगी- गिरफ्तार साइबर ठग जसराम मीना व चरतलाल मीना लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों से फर्जी खाते में पैसे डलवा लेते हैं शुरू में तो छोटा मोटा मुनाफा देते है उसके बाद में जब पीड़ित बड़ी राशि लगा देता है तो उसके बाद मे ये लोग अपने मोबाइल फोन को बन्द कर लेते है व पीड़ित के मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कर देते है। चरतलाल मीना व जसराम मीना ने फर्जी बैंक खाते खुलवा रखे हैं जिन को इन लोगों ने साइबर ठगो को किराये पर दे रखें हैं। साइबर फ्रॉड से जो पैसा खाती में आता हैं वह उसे तुरन्त निकाल लेते हैं। अपना हिस्सा काटने के बाद बचा हुआ पैसा साइबर ठगों को दिया जाता हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ देशभर में गुजरात, उतर प्रदेश,हरियाणा, हैदराबाद,छत्तीसगढ, महाराष्ट्र राज्यों में साइबर पोर्टल पर दर्जनों शिकायते दर्ज है। पुलिस कार्रवाई के दौरान डिटेन हुआ नाबालिग ने 91 CLUB GAMING APP के नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से 91 Club Gaming App मे गेम खिलाने के लिये आईडी बनाकर फर्जी खातों मे पैसे डलवाकर साइबर अपराध करता है। नाबालिग के खाते में भी इसी प्रकार से बड़ा पैसा आने की जानकारी मिली हैं जिस की जांच की जा रही हैं। खोहनाोरियान थाने की इस टीम ने की कार्रवाई 1. अमर सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।2. अशोक कुमार हैङ कानि 2168 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व3. बजरंग लाल कानि 4689 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।4. धीरज कुमार कानि 4082 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।5. हरेन्द्र कुमार कानि 11385 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।6. भुपेन्द्र सिंह कानि 9662 साइबर सैल जयपुर पूर्व।7. सुमनेश कानि 9385 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व। गिरफ्तार आरोपी चरतराम के खिलाफ विभिन्न साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं शिकायत स. खाता संख्या धारक का नाम कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 31478100010171 चरत राम 31910240143843 CUFFE-PARADE BRIHAN MUMBAI CITY MAHARASHTRA 6,78,160 चरत राम 33108240099921BANSDEEH BALLIA UTTAR PRADESH 9281चरत राम 33710240052882Cyber Crime HYDERABAD CITY TELANGANA 1,14,90002 37222228396 चरत राम 31109240141841MAHUVA SURAT RURAL GUJARAT 107791.47चरत राम 33302240002439AZAD CHOWK RAIPUR CHHATTISGARH 267703 724602010006967 चरत राम 31306240031817Cyber Crime Police Station Panipat PANIPAT HARYANA 4464 31306240031822Cyber Crime Police Station Panipat PANIPAT HARYANA 4462MINER के विरुद्ध साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतेक्र.स. कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 33101250002151 RAJOR ETAH UP 200002 33109240118012 MADANPUR DEORIA UTTAR PRADESH 450+50 अभियुक्त जसराम के विरुद्ध साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतेक्र.स. खाता संख्या धारक का नाम कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 31478100002149 जसराम 33312240026151BASANTPUR RAJNANDGAONCHHATTISGARH 8356
Maharashtra State Film Awards Winners List: महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार 21 अगस्त की शाम को वर्ली के डोम एसवीपी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे, महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर और ...
शाहरुख खान ने गौरी और सुहाना के साथ डाला वोट, अबराम और आर्यन खान भी नजर आए.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। मुंबई में मतदान से पहले, कई बॉलीवुड हस्तियों ने मतदाताओं से बाहर आने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके परिवार के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर देखा गया। इसे भी पढ़ें: सफेद लिबास में लाल सिंदूर लगाकर वोट डालने निकली खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा, माथे के सिंदूर ने खींचा ध्यान क्लिप में, शाहरुख खान ने काली टी-शर्ट और पैंट पहनी थी, उनकी बेटी सुहाना खान ने नीला सूट पहना था और उनकी पत्नी गौरी ने वाइफ टॉप और नीली जींस पहनी थी। अबराम और आर्यन खान भी नजर आए। उन्होंने रुककर मतदान केंद्र पर खड़े अधिकारियों को इस भीषण गर्मी में अपना कर्तव्य निभाने के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले, शाहरुख खान ने भारत के नेटिज़न्स से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया था। उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें, प्रचार करें, वोट देना हमारा अधिकार है। इसे भी पढ़ें: American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा बता दें, पांचवें चरण में मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। सीटें हैं मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है। पहले चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज है। मतगणना और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले दिन में अक्षय कुमार, देओल बंधु सनी और बॉबी, जान्हवी कपूर, रणबीर कपूर, फिल्म निर्माता सुभाष घई और उनकी पत्नी, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और पिता डेविड धवन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाले। As responsible Indian citizens we must exercise our right to vote this Monday in Maharashtra. Let’s carry out our duty as Indians and vote keeping our country’s best interests in mind. Go forth Promote, our right to Vote. — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 18, 2024 Shahrukh khan arrives at polling booth to vote for INDIA. pic.twitter.com/jPXWtEswo6 — Shantanu (@shaandelhite) May 20, 2024
मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण के मतदान से पहले, शाहरुख खान मतदाताओं को लोकतंत्र के उत्सव में डूबने और अपनी उंगलियों पर स्याही लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए हैं। जवान स्टार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ''जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें, वोट देने के हमारे अधिकार को बढ़ावा दें।'' इसे भी पढ़ें: Heeramandi | सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी देखने के बाद मनीष कोइराला से मांगी थी मांफी, अब बताया उसके पीछे का कारण वोटिंग के बारे में शाहरुख की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनके कई प्रशंसकों ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से उनका एकालाप साझा किया। फिल्म में, शाहरुख ने दो मिनट लंबा एक संवाद दिया, जहां उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में बात की और बताया कि कैसे सही उम्मीदवार का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो जाति, धर्म या नस्ल के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखता हो। भाषण देते हुए उन्होंने लोगों से राजनीतिक उम्मीदवारों से पूछने का आग्रह किया, अगले 5 वर्षों में वे आपके लिए क्या करेंगे। यदि परिवार में कोई बीमार पड़ जाता है, तो आप उनके इलाज के लिए क्या करेंगे? मुझे इलाज दिलाने के लिए आप क्या करेंगे? इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | अन्नू कपूर-स्टारर Hamare Baarah कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में की जाएगी प्रदर्शित इससे पहले आज, सलमान खान ने भी मतदाताओं से बाहर आने और राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ''मैं साल में 365 दिन व्यायाम करता हूं, चाहे कुछ भी हो और अब मैं 20 मई को अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं, चाहे कुछ भी हो। तो जो करना है करो यार, लेकिन जाकर वोट करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो.. भारत माता की जय।'' बता दें, पांचवें चरण में मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। सीटें हैं मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है। पहले चार चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को होगा। मतगणना और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। As responsible Indian citizens we must exercise our right to vote this Monday in Maharashtra. Let’s carry out our duty as Indians and vote keeping our country’s best interests in mind. Go forth Promote, our right to Vote. — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 18, 2024 I exercise 365 days a year no matter what and now I’m going to exercise my right to vote on the 20th of May no matter what. So do whatever you want to do man, but go and vote and don’t trouble your Bharat Mata .. Bharat Mata ki Jai — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 17, 2024