विक्रमोत्सव महानाट्य का समापन, सीएम ने कहा-:भारत के उत्कर्ष व नव जागरण का अभियान है विक्रमोत्सव'
दिल्ली में लाल किला स्थित माधव दास पार्क में तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का सोमवार को समापन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विक्रमोत्सव भारत के उत्कर्ष और नव जागरण का ऐसा अभियान है, जो अब नहीं रुकेगा। विक्रमोत्सव ने भारत की सांस्कृतिक चेतना, ऐतिहासिक गौरव और राष्ट्रीय पुनर्जागरण के अभियान ने एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जनमानस में स्थान बनाया है। मध्यप्रदेश में विरासत से विकास की थीम पर तमाम नए काम शुरू किए गए हैं। डॉ. यादव ने बताया कि इस महानाट्य की प्रस्तुतियां उज्जैन से निकलकर इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, प्रयागराज, अयोध्या में भी हो चुकी हैं। दिल्ली में सोमवार मंचन को देखने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, स्वामी अचलानंद, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत मप्र के कई मंत्री भी मौजूद थे।
बिहार पुलिस में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बोचहां थाना से सामने आया है, जहां डायल 112 में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल का वर्दी में बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ''शोले'' का मशहूर डायलॉग बोलता नजर आ रहा है। अगर मौका मिलेगा तो देख लेना थानेदार साहब हम दोनों तो 15 से 20 पर भारी पड़ेंगे, हमने कुछ ज्यादा तो नहीं बोल दिया, बोल ही दिया है तो देख लेंगे पार्टनर''। यह विवादित डायलॉग कांस्टेबल ने न सिर्फ वर्दी में बोला, बल्कि इसे बाइक पर और पैदल चलते हुए फिल्माया गया। लोगों के बीच चर्चा है कि क्या खाकी अब रील बनाने का मंच बन गई है? क्या वर्दी की गरिमा को ताक पर रखकर इस तरह के वीडियो बनाना स्वीकार्य है? हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। बोचहां की डायल 112 की पुलिस के संबंध में कहा जाता है कि वह मोबाइल पर रील बनाने व बातचीत में व्यस्त रहती है। होली के समय काशी रामपुर चौक पर नशाखुरानी गिरोह का युवक शिकार होकर सड़क किनारे पड़ा था। डायल 112 की गाड़ी कई बार उधर से गुजरी, लेकिन पुलिस का ध्यान उस बेहोश युवक पर नहीं पड़ा। ग्रामीणों की पुलिस को फोन भी किया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। थक हार कर ग्रामीणों ने एएचएआई के पारा मेडिकल की टीम को सूचना दी, जो बेहोश युवक को अस्पताल ले गई, तब जाकर उसकी जान बची।
हीरामंडी को लेकर संजय लीला भंसाली ने खोले ये राज़
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, और मनीषा कोईराला जैसे सितारों की कास्ट शामिल है। इस श्रृंखला ने काफी ध्यान आकर्षित किया है, हालांकि भंसाली ने खुलासा किया कि उनकी प्रारंभिक कास्टिंग विकल्प फाइनल कास्ट से अलग थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मूल रूप से हीरामंडी को रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ एक फिल्म के रूप में देखा था। हालांकि, स्टोरी के बड़े होनेके कारण इसे फिल्म के बजाय एक सीरीज़ में बदल दिया गया। भंसाली ने बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से हीरामंडी के कॉसेप्ट पर काम कर रहे थे। श्रृंखला स्वतंत्रता से पहले के लाहौर में स्थित हीरा मंडी जिले में दरबारऔर नवाबों पर है। शुरू में, कास्टिंग ने वर्षों में कई बदलावों का सामना किया, जिसमें माहिरा खान, इमरान अब्बास, और फवाद खान जैसे नाम विभिन्न समयों पर विचार किए गए। अंततः, प्रोडक्शन ने एक नई कास्ट पर फैसला किया । हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। कहानी लाहौर के हीरा मंडी जिले में तवायफों के जीवन पर है, फिल्म की कहानीब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं।। प्रमुख अभिनेताओं के साथ, श्रृंखला में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नवाबों की भूमिका में हैं। जियो फाइबर को कड़ी टक्कर दे रहा है एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, जानिए सभी फ्री ओटीटी प्लान्स की लिस्ट ₹10,000 से कम में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, पूरा दिन देखने का मन करेगा जियो सिनेमा के दो नए प्रीमियम प्लान लॉन्च, सिर्फ ₹29 में मिलेंगे इतने फायदे
पटना शुक्ला में सतीश कौशिक को देखकर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- हमारे बड़े करीब थे
Film Patna Shuklla: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं। बीते दिन 'पटना शुक्ला' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई ...
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस अपने पहले हफ्ते में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। Sacnilk.com के अनुसार, कॉमेडी ड्रामा फ्लिक अपने सातवें दिन सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है, जिससे पहले हफ्ते में कुल कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 22 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की और विस्तारित सप्ताहांत के दौरान अच्छी कमाई की। हालाँकि, गैर-छुट्टियों वाले सप्ताह के दिनों में इसे संघर्ष करना पड़ा और यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में सफल नहीं हो सकी। दिन के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहला दिन (शुक्रवार) - 1.5 करोड़ रुपये दूसरा दिन (शनिवार)- 2.75 करोड़ रुपये तीसरा दिन (रविवार) - 2.85 करोड़ रुपये चौथा दिन (सोमवार) - 2.60 करोड़ रुपये दिन 5 (मंगलवार) - 1.45 करोड़ रुपये दिन 6 (बुधवार) - 1.20 करोड़ रुपये दिन 7 (गुरुवार) - 1.20 करोड़ रुपये कुल- 13.50 करोड़ रुपये ऑक्यूपेंसी के मोर्चे पर, मडगांव एक्सप्रेस में 28 मार्च को कुल 12.64 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, जिसमें एक बड़ा योगदान रात के शो का था। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और उपेंद्र लिमये अहम भूमिकाओं में हैं। इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Screening | मुंबई में हुई पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Salman Khan कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत निर्मित है। यह तीन दोस्तों के बारे में एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिव्येंदु, अविनाश और प्रतीक मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, नोरा फतेही ने फिल्म में मुख्य महिला की भूमिका निभाई है। इसे भी पढ़ें: Crew Movie Review: फर्जी नारीवाद और नग्नता से दूर बढ़ियां फिल्म हैं क्रू, तब्बू, कृति सेनन, करीना कपूर की धमाकेदार कॉमेडी हाल ही में एक कार्यक्रम में, कुणाल ने इंडिया टीवी को तीन मुख्य किरदारों के बारे में विशेष रूप से जवाब दिया और कहा, ''तीनों किरदार असल में इतने अलग हैं कि उन सभी को एक साथ एक फिल्म में कास्ट करना रोमांचक था। एक कॉमेडी फिल्म के लिए दोस्त के रूप में तीन गंभीर लोगों को एक साथ आते देखना मजेदार होगा।''
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली। अपनी शादी के बाद से ही यह जोड़ी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं परिणीति चोपड़ा ने अपने आउटफिट के कारण प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ाईं। अफवाहों को संबोधित करते हुए, परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सब कुछ सही करने के लिए एक सटीक जवाब दिया इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उठाया कदम, खाद्य ट्रकों की चाबियां सौंपी उन्होंने एक टेक्स्ट पोस्ट किया, काफ्तान ड्रेस = गर्भावस्था, ओवरसाइज़्ड शर्ट = गर्भावस्था, आरामदायक भारतीय कुर्ता = गर्भावस्था। परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एयरपोर्ट पर सफेद रंग की शर्ट और ढीले शॉर्ट्स पहने देखा गया। उन्होंने अपने लुक को धूप के चश्मे और सफेद जूतों से स्टाइल किया था। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को सिंपल रखा। अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान वह काले रंग की काफ्तान ड्रेस में सजी-धजी थीं, जिससे अफवाहें और बढ़ गईं। इसके अलावा, नेटिज़न्स उत्सुक और चिंतित थे कि उन्होंने गर्मी के बीच पफ़र जैकेट क्यों पहनी हुई थी। इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Screening | मुंबई में हुई पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Salman Khan इस बीच, काम के मोर्चे पर, परिणीति चोपड़ा दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला में दिखाई देंगी। फिल्म में परिणीति चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत का किरदार निभाएंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम के संगीतकार के जीवन पर आधारित है। 1988 में उनकी असामयिक मृत्यु से पहले गाने के विवादास्पद बोल ने प्रसिद्धि और आलोचना दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने निर्दोश कौर गिल का किरदार निभाया था। दिलजीत दोसांझ वर्तमान में अपने बैक-टू-बैक हिट गानों की सफलता का आनंद ले रहे हैं, चाहे वह एड शीरन, स्वीटी और नैना के साथ बादशाह का सहयोग हो। आखिरी बार उन्हें निमरत खैरा के साथ पंजाबी फिल्म जोड़ी में देखा गया था। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
Patna Shuklla Review: दमदार है रिजल्ट स्कैम के खिलाफ आवाज उठाती हाउसवाइफ की कहानी,सतीश कौशिक की आखिरी याद है 'पटना शुक्ला'
रवीना टंडन कीPatna Shukla की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला,ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में मस्त-मस्त गर्ल ने लूट ली महफ़िल
Patna Shuklla Review: न कोई ड्रामा और न कोई एक्शन, कुछ ऐसी है यह फिल्म; पढ़ें पटना शुक्ला का रिव्यू
OTT Film Patna Shuklla: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘पटना शुक्ला’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रवीना टंडन, अनुष्का कौशिक, चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट परिसर पे राखी गई रवीना टंडन की आगामी सीरीज Patna Shukla की स्क्रीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव
Patna Shuklla: रवीना ने स्टूडेंट्स को दिए खास टिप्स, अरबाज ने बताया कैसे स्टूडेंट थे सलमान
रवीना टंडन एजुकेशन सिस्टम में चल रहे कई स्कैम से पर्दा उठाने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम है Patna Shuklla. फिल्म को प्रोड्यूस किया है अरबाज खान ने. ये कहानी है रिजल्ट में हुए स्कैम की, साथ ही ये बताने कि औरतों को कमजोर समझना एक कमजोर सोच है. उनके इरादे किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं. रवीना के साथ अरबाज खान ने इस फिल्म पर बातचीत के साथ एग्जाम में फेल होने वाले या कम नंबर आने पर हताश होने वाले स्टूडेंट को खास मैसेज दिया. ये राज भी खोला कि सलमान खान के कितने नंबर एग्जाम में आते थे.