बदमाशों से घिरने के बाद भी अंतिम सांस तक लड़े:घटना से तीन घंटे पहले पत्नी का आया मैसेज, लिखा खाना खा लेना 75 लाख की आर्थिक मदद

मसूरी के नाहल में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ की हत्या से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का पुलिस महकमा सन्न और शोकाकुल है। अंतिम सांस तक सौरभ बदमाशों से जांबाज सिपाही की तरह जूझे। सौरभ के अन्य साथी भी इस दौरान चोटिल हुए हैं। सोमवार शाम को ही गृह जनपद में मृतक पुलिसकर्मी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नोएडा में थी पहली भर्ती पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शामली के बधैव कन्नूखेड़ा गांव के सौरभ कुमार 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए। पहली तैनाती उनकी नोएडा में हुई। 2020 में उनकी शादी दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी की बेटी आयुषी से हुई। दोनों सेक्टर-122 में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। तीन दिन पहले आयुषी अपने मायके चली गईं। रविवार को रात नौ बजे के करीब आयुषी ने सौरभ को मैसेज किया और खाना खाने के लिए कहा। इस पर सौरभ ने कहा कि वह एक जरुरी काम से बाहर जा रहा है। घटना से पहले आया था फोनदो घंटे में वापस आने के बाद खाना खाने की बात कही। घटना के कुछ समय पहले भी पत्नी की कॉल उनके मोबाइल पर आई। जैसे ही सौरभ की मौत की खबर उनकी पत्नी आयुषी, पिता उत्तम कुमार और भाई रजत कुमार को मिली, सभी अवाक रह रहे। सौरभ दो भाइयों में छोटे थे। पूरे घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर ही थी। पिता और भाई गांव में रहकर किसानी करते हैं। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात सौरभ के कई पुलिसकर्मी साथी गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नरेट ने दी आर्थिक सहायताघटना की जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी गाजियाबाद पहुंची। उन्होंने अपने वेतन से एक लाख रुपए मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को दिए। इसके अलावा जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन की अनुग्रह धनराशि सौरभ कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप देने का निर्णय लिया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ओर से 75 लाख 16 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। अगले महीने घूमने की थी योजनासौरभ के साथियों ने बताया कि वह अगले महीने पत्नी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना रहा था। सौरभ ने साथियों से कहा था कि काफी दिन हो गया वह कहीं घूमने नहीं गया है। ऐसे में वह दस दिन की छुट्टी लेकर परिवार के साथ जाएगा। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेसुध हो गई है। सौरभ के माता-पिता भी एकदम शांत हैं। वह किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं। बड़ा भाई ही परिवार को संभाल रहा है। अंतिम संस्कार में नोएडा पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल हुए हैं। पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

दैनिक भास्कर 27 May 2025 5:26 am

हीरामंडी को लेकर संजय लीला भंसाली ने खोले ये राज़

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, और मनीषा कोईराला जैसे सितारों की कास्ट शामिल है। इस श्रृंखला ने काफी ध्यान आकर्षित किया है, हालांकि भंसाली ने खुलासा किया कि उनकी प्रारंभिक कास्टिंग विकल्प फाइनल कास्ट से अलग थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मूल रूप से हीरामंडी को रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ एक फिल्म के रूप में देखा था। हालांकि, स्टोरी के बड़े होनेके कारण इसे फिल्म के बजाय एक सीरीज़ में बदल दिया गया। भंसाली ने बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से हीरामंडी के कॉसेप्ट पर काम कर रहे थे। श्रृंखला स्वतंत्रता से पहले के लाहौर में स्थित हीरा मंडी जिले में दरबारऔर नवाबों पर है। शुरू में, कास्टिंग ने वर्षों में कई बदलावों का सामना किया, जिसमें माहिरा खान, इमरान अब्बास, और फवाद खान जैसे नाम विभिन्न समयों पर विचार किए गए। अंततः, प्रोडक्शन ने एक नई कास्ट पर फैसला किया । हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। कहानी लाहौर के हीरा मंडी जिले में तवायफों के जीवन पर है, फिल्म की कहानीब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं।। प्रमुख अभिनेताओं के साथ, श्रृंखला में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नवाबों की भूमिका में हैं। जियो फाइबर को कड़ी टक्कर दे रहा है एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, जानिए सभी फ्री ओटीटी प्लान्स की लिस्ट ₹10,000 से कम में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, पूरा दिन देखने का मन करेगा जियो सिनेमा के दो नए प्रीमियम प्लान लॉन्च, सिर्फ ₹29 में मिलेंगे इतने फायदे

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 1 May 2024 4:05 pm