डिजिटल समाचार स्रोत

गुरुग्राम ट्रॉली बैग मर्डर मिस्ट्री:तीन दिन बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं, पुलिस को सीसीटीवी से भी क्लू नहीं मिले

गुरुग्राम में ट्रॉली बैग में मिली युवती की डेडबॉडी के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस फरीदाबाद रोड और आसपास के संपर्क मार्गों पर लगे सीसीटीवी खंगाल चुकी है, लेकिन कोई व्यक्ति काले रंग का संदिग्ध ट्रॉली बैग लेकर जाते दिखाई नहीं दिया है। ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि किसी वाहन पर रखकर इस ट्रॉली बैग को यहां लाया गया होगा और सुनसान जगह देखकर फेंक दिया गया। इसी वजह से पुलिस के हाथ कोई क्लू नहीं लग पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गला घोंट कर युवती की हत्या गई। चेहरे और नाक से खून निकलना दर्शाता है कि हत्या से पहले उसकी निर्ममता से पिटाई भी की गई। जबरन ठूंसा गया था शव ट्रॉली बैग छोटा पड़ा तो युवती के शव को उसमें जबरन ठूंसा गया। इसके बाद बैग की चेन नहीं लगी तो उसे सुई-धागे से सिल दिया गया। इसके अलावा हत्यारों ने लड़की के शरीर पर बने टैटू भी मिटाने की कोशिश की गई। हालांकि वे 2 टैटू मिटाना भूल गए। पुलिस को शक है कि बैग फेंकने में 2 लोग हो सकते हैं। इस बैग को 7 फीट ऊंची लोहे की ग्रिल से फेंका गया है। 3 पॉइंट्स में जानिए ट्रॉली बैग मर्डर मिस्ट्री में अब तक क्या हुआ... 1. शनिवार को महिला ने देखा शव, 30 साल उम्र एनजीओ में काम करने वाली महिला ने शनिवार (3 मई) को सबसे पहले सुशांत लोक इलाके में इस काले रंग के ट्राॅली बैग को देखा था। महिला वन विभाग के लिए पौधे लगाने का काम करती है। महिला ने पाया कि बैग में मक्खियां और चींटियां थीं। सुबह 11.30 बजे उसने एनजीओ के लिए ही काम करने वाले अशोक कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, बैग खोला और उसमें युवती का शव मिला। उम्र करीब 30 साल है। 2. हत्या से पहले हत्यारों ने दिखाई निर्ममता पु​​​​लिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग यहां फेंका गया। शव 3 मई को मिला था, इस पर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि युवती की हत्या 1 या 2 मई को ही कर दी गई थी। हत्यारों ने हत्या से पहले युवती को खूब पिटाई भी की। उसका पूरा चेहरा खून से सना था। नाक से भी खून निकल रहा था और आंखें भी बाहर की ओर है, जिससे गला घोंट कर हत्या करने लग रहा है। 3. पहचान मिटाने के लिए टैटू मिटाया, दो भूल गए इसके अलावा हत्यारे किसी भी सूरत में युवती की पहचान मिटाना चाहते थे। पिटाई के कारण चेहरा भी काला पड़ चुका था। इसके अलावा युवती के शरीर पर गुदवाए गए टैटू को भी पूरी तरह मिटाने की कोशिश की गई। मगर, गले पर लिखा मां का नाम और बाएं हाथ के अंगूठे के पास नंबर ‘8’ के टैटू को हत्यारे भूल गए। युवती ने एक ब्रेसलेट भी पहना हुआ था। हालांकि उसके कपड़ों में पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। अब जानिए केस में पुलिस ने क्या-क्या किया फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शिनाख्त होने तक शव को 72 घंटे के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यदि 72 घंटे में कोई डेडबॉडी क्लेम नहीं करता है तो उसका पोस्टमॉर्टम करा दिया जाएगा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए है। मृतक युवती के ब्लड से लेकर उसके कपड़ों से भी कई सैंपल लिए गए है। ताकि हत्यारों के पकड़ने जाने पर सैंपल से उनका मिलान किया जा सके। पुलिस गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगाई जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि मौके से ही ई-साक्ष्य एप पर सारे साक्ष्य अपलोड कर दिए गए थे। अब आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवाई जा रही है। इसके अलावा लड़की के फोटो, टैटू और पहचान संबंधी सभी जानकारियों को भी सभी थानों से शेयर किया गया है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी युवती के संबंध में जानकारी डाली है, ताकि किसी के पास कोई जानकारी हो तो वे संपर्क कर सके। पहचान बताने पर 25 हजार का इनाम गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मृतका के बारे में किसी को भी अगर कोई जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ शेयर करे। इतना ही नहीं पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखने की बात कही है। SHO बोले- CCTV खंगाल रही पुलिस सुशांत लोक थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि पहनावे से महिला अच्छे परिवार से नजर आ रही है। हो सकता है कि वह किसी कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी रही हो। या फिर किसी क्लब या इवेंट कंपनी से जुड़े होने की भी संभावना है। पुलिस उस इलाके के CCTV खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्‌ठा किए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 6 May 2025 6:55 am

विधायक ने सीसीटीवी के कार्य का शुभारंभ किया

जयपुर | ग्रेटर नगर निगम के वार्ड-129 स्थित जय जवान कॉलोनी तृतीय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कार्य का विधायक कालीचरण सराफ ने शुभारंभ किया। यहां पर विधायक कोष से 21 लाख रुपए की लागत से 22 सीसीटीवी लगेंगे। इस दौरान पार्षद महेश सैनी बच्चू, विकास समिति अध्यक्ष अनूप भरतरिया, पीके पाटनी, बृजेश शर्मा, जितेंद्र गंगवाल व मंडल अध्यक्ष हरीश खड़िया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 6 May 2025 4:38 am

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, सीसीटीवी तलाश रही पुलिस

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकला था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पहले युवक को नजदीकी सीएचसी में ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मलखान सिंह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मिठाई की दुकान चलाता था युवक गोंडा के गांव कलुआ निवासी भोले कुमार (24) पुत्र लवकुश की गांव मुरवार विमल में मंदिर के पास मिठाई और प्रसाद की दुकान थी। भोले और उनका बड़ा भाई दोनों दुकान चलाते थे और बारी-बारी दुकान में समय देते थे। सोमवार को भोले दुकान से घर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा कि जब वह अपने घर जा रहा था, तो रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और रौंदते हुए वहां से निकल गया। जिसके कारण भोले गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले भोला की शादी हुई थी और उसकी दो महीने की बेटी भी है। भोला की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और सभी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीसीटीवी देख रही है पुलिस युवक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस आरोपी वाहन की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे युवक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सके। गोंडा थाना प्रभारी मनोज पवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। वाहन की तलाश की जा रही है और जल्दी ही उसका पता लगा लिया जाएगा। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 May 2025 2:18 am

नरसिंहपुर में कार ने 2 खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी:बुजुर्ग दंपती और गाय घायल, घटना सीसीटीवी में कैद

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में सोमवार रात साढ़े 8 बजे एक कार ने दो खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। रिप्टा कॉम्प्लेक्स के पास श्रीधाम मैरिज हॉल के सामने (MP 20 CM 4035 नंबर) कार अनियंत्रित हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास से गुजर रहे एक वृद्ध दंपती और एक गाय भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में कार की तेज रफ्तार और टक्कर साफ दिख रही है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 11:04 pm

चारा खिलाते वक्त बुजुर्ग को भैंस ने कुचला, मौत:जबलपुर में पिछले एक साल से डेरी में काम कर रहे थे; घटना सीसीटीवी में कैद

जबलपुर में एक दिल देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भैंस ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। घटना उस दौरान हुई जब बुजुर्ग भैंस को चारा दे रहा था, उसी समय भैंस ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पनागर थाना के पारियट ग्राम निवासी बुजुर्ग प्रकाश चंद तिवारी(70) डेरी में जब भैंसों को चारा डाल रहे थे, इस दौरान एक भैंस ने पीछे से हमला कर दिया। जब तक बुजुर्ग खुदको संभाल पाते तब तक भैंस ने पैरों से उनको कुचल डाला था, जिसके चलते पूरे शरीर में गंभीर चोट आ गई थी। पूरी घटना डेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। प्रकाश चंद्र बीते 1 सालों से डेरी में काम कर रहे थे, और वह रोजाना दोनों टाइम भैंसों को खाना खिलाते थे, लेकिन अचानक से हुई यह घटना ने डेयरी मालिकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार अचानक ही कैसे, कोई जानवर उग्र हो सकता है। बहरहाल पनागर थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 6:47 pm

कोडरमा के चंदवारा में बाइक चोरी:मालिक शादी समारोह में थे, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर; नवनिर्मित घर के बाहर खड़ी की थी बाइक

कोडरमा जिले के चंदवारा में रॉयल एनफील्ड की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। देवानंद रजक की बाइक 3 मई की रात करीब ढाई बजे चोरी हुई। देवानंद एक शादी समारोह में लाइट और साउंड का काम करते हैं। घटना उस समय हुई, जब देवानंद अपनी बाइक को नंद नगर रोड स्थित फोर लेन के पास अपने नवनिर्मित घर के सामने खड़ी कर शादी समारोह में गए थे। जब वे 4 मई की सुबह करीब 3 बजे लौटे, तो बाइक गायब थी। चोर का चेहरा कैमरे में स्पष्ट कैद हुआ है घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध युवक बाइक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। चोर का चेहरा कैमरे में स्पष्ट कैद हुआ है। देवानंद ने चंदवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी धनेश्वर के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 6:28 pm

पहलगाम हमला: पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग:पचमढ़ी में सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे और फायर सेफ्टी टूल्स लगाएं

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मप्र के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग हो गया है। पचमढ़ी में साडा सीईओ, आईएएस अनीशा श्रीवास्तव ने होटल में फायर सेफ्टी टूल्स और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाने के लिए विभिन्न प्रबंध करने के निर्देश दिए है। साडा सीईओ ने सभी होटल संचालकों के साथ बैठक की। सीईओ ने कहा कि किसी प्रकार की आपदा में हमें पर्यटकों को सुरक्षित रखना है। इसके लिए होटल में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन होना चाहिए। सीईओ ने कहा पचमढ़ी में साल भर पर्यटकों की आवाजाही रहती है। उनकी सुरक्षा जरूरी है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे होटल के अंदर और बाहर लगाने को कहा है। समस्त होटलों में फायर सेफ्टी टूल्स लगाएं जाएं। जिससे कभी भी होने वाली आपदा के समय पर्यटक एवं व्यक्तियों को बचाया जा सके। इसके साथ ही पचमढ़ी के होटल से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग करने के निर्देश दिए। पचमढ़ी में जल संकट से निपटने के निर्देश सीईओ ने सभी होटल संचालकों को भविष्य में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए आगाह किया। पचमढ़ी में जल स्तर की गिरावट रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होटल में लगाने को कहा। इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी भी दी गई।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 8:48 am

सीएमजी निर्मित उत्कृष्ट फिल्म और टीवी कार्यक्रम मास्को में लॉन्च

बीजिंग, 4 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जल्द ही रूस की राजकीय यात्रा पर जाएंगे और मास्को में आयोजित उस ऐतिहासिक समारोह में भाग लेंगे, जो महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण यात्रा की पूर्व संध्या पर चाइना मीडिया ... Read more

डेली किरण 4 May 2025 9:08 pm

टोहाना में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, भेजा जेल:दो माह पहले की थी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

टोहाना के ग्रामीण इलाके में सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जाखल निवासी लेखराज उर्फ गोपू के रूप में हुई है। आरोपी ने करीब दो माह पहले अमानी बस स्टैंड के पास से बाइक चुराई थी। गांव अमानी वासी जगसीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी गांव के बस स्टैंड पर टायर पंचर की दुकान है। वह 10 मार्च को अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी करे गुरुद्वारे गया था। वापस लौटने पर पाया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित ने सदर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जगसीर के अनुसार एक बाइक पर दो चोर आए जिसके बाद वे उसकी बाइक को चुराकर ले गए और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। थाना सदर टोहाना प्रभारी एसआई शादीराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया और उसे काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद हिसार जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी करने वालों व नशा बेचने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 5:28 pm

बिजनौर में नीट परीक्षा आज:12 केंद्रों पर 5,653 छात्र दे रहे परीक्षा, सीसीटीवी और जैमर से नकल पर रोक

बिजनौर में आज नीट परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिले के 12 केंद्रों पर 5,653 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से केंद्रों में प्रवेश मिल रहा है। दोपहर 1:30 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। परीक्षा जीजीआइसी बिजनौर व झालू में आयोजित हो रही है। केपीएस कन्या इंटर कालेज और आरजेपी आर्य इंटर कालेज भी परीक्षा केंद्र हैं। हृदयानंद इंटर कालेज झालू और केआइसी मंडावली में भी परीक्षा होगी। वर्धमान कालेज ब्लाक ए व बी, राजकीय पालीटेक्निक बिजनौर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिंदू इंटर कालेज किरतपुर, एमजी एमपीएम आइसी किरतपुर और आरबीडी महिला महाविद्यालय में भी परीक्षा होगी। प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है। गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद है।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 1:40 pm

जौनपुर में नीट यूजी परीक्षा आज:17 केंद्रों पर 7560 छात्र देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी

जौनपुर में रविवार को नीट यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 7560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 5 और तिलकधारी महाविद्यालय में 8 केंद्र स्थापित किए गए हैं। राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, ग्रामोदय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को सुबह 11:30 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन और फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो-दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हैं। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण ने बताया कि परीक्षार्थियों की पहचान पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 1:22 pm

सागरश्री रेसीडेंसी कॉलोनी में मिला नवजात का शव:मुंह में दबाकर शव लेकर कॉलोनी में पहुंचा श्वान, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सागर के मकरोनिया इलाके में स्थित सागरश्री रेसीडेंसी कॉलोनी में नवजात का शव मिला है। शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की। लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस कॉलोनी के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सागरश्री रेसीडेंसी में एक श्वान नवजात के शव को मुंह में दबाकर पहुंच गया। जिसे देख कॉलोनी में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। श्वान को भगाकर शव को सुरक्षित किया। शव कहां से आया, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोगों का कहना है कि श्वान नवजात का शव लेकर आया था। शव देखकर लग रहा है कि वह न्यू बोर्न बेबी है। हाल ही में उसका जन्म हुआ है। लेकिन नवजात इस स्थिति में कैसे आया, इस संबंध में जांच की जा रही है। कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 1:17 pm

नारनौद में NEET एग्जाम, स्टूडेंट्स की एंट्री:188 छात्र देंगे परीक्षा; सीसीटीवी और जैमर लगाए, ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

हिसार के नारनौंद में पहली बार नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेस टेस्ट (NEET) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 188 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में छात्रों की एंट्री दोपहर 11:30 से 1:30 बजे तक होगी। परीक्षा शाम 2 से 5 बजे तक चलेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएसपी रविंद्र सांगवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्र पर 30 पुलिस कर्मचारियों की एक प्लाटून तैनात की गई है। हांसी एसपी अमित यशवर्धन, डिप्टी डीईओ महेंद्र सिंह और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की टीम ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी। पूरी परीक्षा की विद्यार्थियों सहित वीडियोग्राफी की जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ज्वेलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल और किताबें ले जाने पर रोक है। परीक्षा के दौरान ड्रोन उड़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 1:04 pm

पलवल में बाइक सवार मोबाइल छीन हुआ फरार:सड़क किनारे खड़े होकर युवक कर रहा था बात; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर एक युवक से मोबाइल फोन लूट का मामला सामने आया है। युवक सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर घर बात कर रहा था कि अचानक पीछे से बाइक चालक तेज रफ्तार में आया और झटके से उसका मोबाइल छीन ले गया। युवक ने घटना की शिकायत सिटी थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। आदर्श कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में नौकरी करता है। वह एक दोस्त के साथ ड्यूटी से घर लौट रहा था। दोस्त ने उसे शाम करीब सवा आठ बजे रसूलपुर चौक पर उतारा। वह वहां खड़े होकर घर पर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान आगरा चौक की तरफ से एक बाइक सवार आया। उसने अशोक के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि लुटेरे का चेहरा तक नहीं देख पाया। हालांकि, उसने देखा कि आरोपी ने नीली रंग की शर्ट पहनी हुई थी। अशोक ने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। नेशनल हाईवे-19 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरे की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 12:41 pm

गोहाना में IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़:LED टीवी पर सट्‌टा लगाते 2 काबू; 13 मोबाइल, लैपटॉप जब्त; दो साथी फरार

सोनीपत के गोहाना शहर में पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विष्णु नगर में एक मकान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से लैपटॉप और 13 विभिन्न मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार सट्‌टेबाजों से पूछताछ कर रही है। गोहाना सिटी थाना में दी शिकायत में हेड कॉन्स्टेबल संजीत ने बताया कि बस अड्डा गोहाना पर मौजूद था। मुखबिर ने बताया कि विष्णु नगर गोहाना में हंसराज के मकान में रमन निवासी विष्णु नगर गोहाना, पवन निवासी गांव गामड़ी (हाल बलराज नगर गोहाना), यश निवासी फतेहाबाद व हरीश सैनी गोहाना IPL मैच में मोबाइल फोन, लैपटॉप और LED टीवी के जरिए सट्टा खेल रहे हैं। अगर फौरी रेड की जाए तो मकान में सट्टा खेलते हुए पकड़े जा सकते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्च वारंट के साथ विष्णु नगर में हंसराज के मकान की तीसरी मंजिल पर छापा मारा। पुलिस ने विष्णु नगर के रमन और बलराज नगर के पवन को गिरफ्तार किया। फतेहाबाद का यश और हरीश सैनी छत के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने मौके से 13 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें 9 रेडमी, 2 ओपो और 2 सैमसंग के फोन शामिल हैं। इसके अलावा एक लेनोवो लैपटॉप, सैमसंग और रेडमी के LED टीवी भी जब्त किए गए। सट्टे का हिसाब-किताब रखने वाले 3 रजिस्टर, 63 पन्ने और 2 बॉल पेन भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट की धारा 13-3-67 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से IPL मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे और बड़ी रकम का लेन-देन कर रहे थे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 8:46 am

नोएडा के 23 केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा:10 हजार 440 परीक्षार्थी होंगे शामिल,  सीसीटीवी कैमरे और लगाए गए जैमर

जिले में आज नीट की परीक्षा होगी। नीट की परीक्षा शहर के 23 केंद्रों पर होगी। नोएडा में कुल 10 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र के लिए एक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नीट की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वही सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए जैमर भी लगाए गए हैं। नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। जिससे मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग न हो सके। दोपहर 1:30 तक ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। ये लेकर नहीं जाएपरीक्षा केंद्र में जूते, मोजे, घड़ी, बाली, बुंदे, अन्य आभूषण, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के डिजिटल उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय से केंद्र पर पहुंचें, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। नोएडा और ग्रेटरनोएडा में सेंटरसेक्टर-12 गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, सेक्टर-51 गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर, श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज रेलवे रोड दादरी, मिहिर भोज पीजी कॉलेज दादरी, पीएम श्री केवी नोएडा सेक्टर-24, भवानी शंकर इंटर कॉलेज सेक्टर-46, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, सीआरसी गर्ल्स इंटर कॉलेज सदरपुर, श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना नोएडा, नवोदय विद्यालय दादरी आदि सेंटर बनाए गए है।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 5:33 am

सीसीटीवी की निगरानी में होगी नीट की परीक्षा:दस परीक्षा केंद्र पर 5446 अभ्यर्थियों होंगे शामिल, कन्ट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

जिले में 4 मई को होने वाले नीट यूजी परीक्षा यह तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त कराई जाएगी। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। जिलाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में संयुक्त रूप से संबोधित किया गया। जिले में आज कुल10 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5446 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। साथ ही कड़ी निगरानी की व्यवस्था के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों एवं जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार, और कॉरिडोर में कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जाएगी।प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी भी सक्रिय रहेंगे।जिला समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो परीक्षा के दौरान 24x7 कार्यरत रहेगा। यहां से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी तथा किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।परीक्षार्थियों को सख्त तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों की दो लेयर में तलाशी ली जाएगी।किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, धातु की वस्तुएं, घड़ियां, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केंद्रों पर महिला कर्मी भी तैनात महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट एवं सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को काफी गंभीरता से लिया जाएगा और इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों के विरुद्ध सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर एवं बाहर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, अनुचित गतिविधियों से परीक्षा में बाधा उत्पन्न ना हो। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा और सहायक कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि नीट यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 4:00 am

मेरठ में दिनदहाड़े चोरी का सीसीटीवी आया सामने:एक युवक छत पर पहुंचा, दो बाहर खड़े रहे; पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा

मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित मजीदनगर में शुक्रवार को एक बाइक मिस्त्री के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में तीन युवक दिख रहे हैं। दो युवक घर के बाहर घूम रहे थे। एक युवक सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। चोरी पीड़ित शहजाद उर्फ राजा के घर से चोर सेफ का ताला तोड़कर लाखों की नकदी ले गए। साथ ही सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। तीसरे युवक की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है। उन्होंने हिरासत में लिए गए दोनों युवकों पर चोरी का शक जताया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 8:48 pm

लिफ्ट मांगकर सेवानिवृत्त फौजी की काटी जेब:बाइक पर बैठाकर जेब से 42 हजार रुपये पार कर, हुए फरार, सीसीटीवी से पकड़े गए दो आरोपी

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त फौजी से लिफ्ट मांगकर चोरी का मामला सामने आया है। धर्मपुर मड़ैया गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह अपनी बर्तन की दुकान जा रहे थे। अजतूपुर गांव के पास दो युवकों ने उन्हें रोका। युवकों ने बताया कि उनकी अपाचे बाइक पंचर हो गई है। एक युवक ने मलौथा गांव की आढ़त तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। फौजी ने मदद के लिए उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। गंतव्य पर युवक को उतारने के बाद जब वह अपनी दुकान पहुंचे, तो देखा कि उनकी पैंट की जेब कटी हुई है। जेब में रखे 42 हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज की मदद से दोनों संदिग्ध युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी के रुपये बरामद करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 8:15 pm

युवक पर चाकू से हमला कर लूट लिया:सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को तलाश रही पुलिस, पीड़ित की हालत में सुधार

कानपुर के बिठूर इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल और बैग लूट लिया गया। युवक बीएसएफ की भर्ती देखने गया था। शातिर उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकले। घायल ने खुद राहगीरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की मां की तहरीर पर बिठूर पुलिस ने अज्ञात के खिलफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही सीसी टीवी कैमरों की मदद से घटना के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। ग्राम छोटी मनोह चौबेपुर निवासी रिंकू शुक्ला के मुताबिक उनका बेटा हरिओम शुक्ला 2 मई 2025 को बीएसएफ की भर्ती देखने के लिए लखीमपुर खीरी गया हुआ था। वहां से वह रात में वापस घर लौट रहा था। कल्याणपुर से चौबेपुर आने के लिए वो टैम्पो में बैठा। टैम्पों में पहले से चार लड़के बैठे हुए थे। मंधना के रास्ते में शिवनगर क्रासिंग के पास आरोपियों ने हरिओम पर चाकू से वार किया। पीठ पर वार करने से हरिओम घायल हो गया और आरोपी उसका मोबाइल फोन व बैग छीनकर भाग निकले। घायल अवस्था में हरिओम ने किसी राहगीर से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान बिठूर पुलिस ने भी पीड़ित से बात कर घटना की जानकारी जुटाई। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में पीड़ित ने फिलहाल यही जानकारी दी है कि उसका मोबाइल और बैग लूटा गया है। पिता ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में सीसी टीवी फुटेज इकट्ठा की जा रही है। पीड़ित की हालत में सुधार है। उसके ठीक होने के साथ एक बार और पूछताछ की जाएगी। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में उसने जानकारी दी है कि बैग में कोई कीमती सामान नहीं था।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 5:19 pm

बरनाला में हुई स्कूल बसों की चेकिंग:52 की जांच, 14 के काटे चालान; सीसीटीवी लगाने के निर्देश

बरनाला में जिला प्रशासन ने सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल बसों की व्यापक जांच की। अधिकारियों ने वाईएस स्कूल हंडिआया और मदर टीचर स्कूल के वाहनों की जांच में 52 स्कूल बसों को परखा। वाईएस स्कूल की 14 बसें नियमों के अनुरूप नहीं पाई गईं और उनके चालान काट दिए गए। बाल संरक्षण अधिकारी गुरजीत कौर ने स्कूल वाहन नीति के नियम स्पष्ट किए। प्रत्येक स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल, प्राथमिक उपचार बॉक्स और फायर यंत्र अनिवार्य हैं। महिला कंडक्टर की नियुक्ति और ड्राइवर का लाइसेंस होना जरूरी है। बसों में क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठाए जा सकते। ड्राइवर को वर्दी पहननी होगी और नशे में वाहन चलाना प्रतिबंधित है। उप जिला शिक्षा अधिकारी बरजिंदरपाल सिंह ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान बाल सुरक्षा अधिकारी रूपिंदर सिंह, प्रितपाल कौर, बलविंदर सिंह और ट्रैफिक विभाग से गुरचरण सिंह मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 5:14 pm

छात्रा से दुष्कर्म के बाद आदिवासी समाज की मांग:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्कूल और छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, सुरक्षा बढ़ाई जाए

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आत्मानंद स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद आदिवासी समाज ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी समाज ने कहा कि स्कूल में हुई घटना से छात्र-छात्राओं में डर का माहौल है। समाज ने पांच सूत्रीय मांगों के साथ स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। समाज ने शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है। आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। कलेक्टर कार्यालय ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। समुदाय की पांच प्रमुख मांगें सीसीटीवी कैमरे – जिले के सभी स्कूलों और छात्रावासों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएं। शिकायत पेटी – छात्र-छात्राएं बिना डर अपनी शिकायत दर्ज कर सकें, इसके लिए स्कूलों में शिकायत पेटी की व्यवस्था हो। निगरानी समिति – स्कूलों में एक निगरानी समिति बने जो नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था की जांच करे। मासिक अवलोकन – छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति का मासिक रूप से मूल्यांकन किया जाए। जागरूकता कार्यक्रम – बाल शोषण से जुड़े विषयों पर स्कूलों में नियमित जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 4:05 pm

नकाबपोश बदमाश एटीएम तोड़ ले गए साढ़े लाख रुपए:सलूंबर में एटीएम के अंदर के सीसी टीवी पर स्प्रे किया, स्कॉर्पियों कार में ले कटर साथ लाए

सलूंबर जिला मुख्यालय पर आज तड़के एक एक एटीएम को काटकर उससे से लाखों रुपए चोरी कर ले जाने की घटना हुई है। मामला आज तड़के का है। चोरी करने वालों ने वहां अंदर की तरफ लगे सीसी टीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। सलूंबर कस्बे में पंचायत समिति कार्यालय के सामने आबादी क्षेत्र मुख्य मार्ग बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर चोरी की ई। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर साथ ले गए। सुबह-सुबह जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तब पता चला कि एटीएम पर चोरी की घटना हुई। सूचना पर बैंककर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। उदयपुर रोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने करीब आठ लाख 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि चोर करीब साढे तीन बजे सफेद स्कॉपियो कार से आए जिसमें करीब 3 से 4 लोग सवार थे। चोरो ने गैस कटर से कुछ ही मिनटों में एटीएम तोड़ करीब अंदर से नकदी से भरा एटीएम बॉक्स लेकर भाग गए। शनिवार प्रातः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस डिप्टी हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। नकाबपोश चार बदमाश थेएटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में चार नकाबपोश दिखे थे जो सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंदर जाते दिखे। अंदर जाते ही इन्होंने नकाबपोश में अंदर के सीसी टीवी पर स्प्रे किया और उसके बाद एटीएम को काटने का काम शुरू किया और बाद में नकदी बॉक्स लेकर चले गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दीसलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाहर की तरफ और आसपास लगे सीसी टीवी भी खंगाल रहे है। इनपुट : दीपक पटेल,सलूंबर

दैनिक भास्कर 3 May 2025 1:23 pm

रोहतक में तेंदुए का किया रेस्क्यू:मारुती कंपनी के सीसीटीवी में हुआ था कैद; दहशत में थे ग्रामीण, अरावली क्षेत्र छोड़ा जाएगा

रोहतक जिले के आईएमटी क्षेत्र में एक मई को देर रात एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ, जिसका पता 2 मई सुबह सीसीटीवी चेक करते समय लगा था। यह फुटेज मारुती कंपनी की थी।जिसके कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और वन्य जीव विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और कल देर रात तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। बता दें कि आईएमटी क्षेत्र में मारुती कंपनी की दीवार के साथ एक मई की देर रात को एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया था। रात को तेंदुआ वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका सुबह कर्मचारियों को पता लगा। तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए वन्य जीव विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया और एक बकरी को वहां बांध दिया। साथ ही ड्रोन और जेसीबी से जांच शुरू की थी। तेंदुआ मिलने की सूचना से दहशत में थे ग्रामीण गांव बलियाणा के साथ लगती मारुती कंपनी में तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लोग अपने घरों में ही दुबके हुए थे। वहीं, पुलिस की तरफ से भी सावधानी के तौर पर गांव में मुनादी करवाते हुए बाहर न निकलने का आह्वान किया गया था। वन्य जीव विभाग व पुलिस टीम कंपनी के अंदर तेंदुए की तलाश कर रही थी। तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में जाएगा छोड़ा वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि मारुती कंपनी से तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है। तेंदुआ अरावली क्षेत्र से आया था। अब तेंदुए को वापस अरावली क्षेत्र के जंगलों में ही छोड़ दिया जाएगा। इसके लिए टीम लगी हुई है और तेंदुए को सुरक्षित छोड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 9:53 am

विदिशा में दुकानदार का विश्वसनीय कर्मचारी निकला चोर:प्रतिदिन 5-6 हजार कर अबतक 6 लाख रुपए चुराए; सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया

विदिशा में एक तेल व्यापारी के विश्वसनीय कर्मचारी ने ही उनकी दुकान से 6 लाख रुपए की चोरी कर ली। व्यापारी राजेंद्र जैन ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वे एसपी कार्यालय पहुंचे। राजेंद्र जैन ने बताया कि उनके कर्मचारी संतोष रघुवंशी ने रोजाना 5 से 6 हजार रुपए की चोरी की। संतोष ग्राहकों से मिले पैसों में से आधी रकम पेटी में रखता और आधी अपनी जेब में रख लेता था। 8 अप्रैल को हिसाब में गड़बड़ी मिलने पर व्यापारी को शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज में रुपए चुराते दिखा दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच में संतोष को चोरी करते हुए देखा गया। पिछले कई दिनों की रिकॉर्डिंग में भी वह पैसे निकालते हुए दिखाई दिया। जब राजेंद्र जैन ने संतोष से पूछताछ की, तो उसने चोरी स्वीकार कर ली। लेकिन, पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कोतवाली थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 8:47 pm

महाकाल मंदिर में श्रद्धालु की गुम हुई राशि मिली:वस्त्र की थैली में रखे ₹32 हजार पुजारी के पास मिले; सीसीटीवी से खोजी गई थैली

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु ने गलती से 32 हजार रुपए की थैली में रख दी थी। बाद में जब उन्होंने रुपए की खोजबीन की, तो वे नहीं मिले। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर की आईटी शाखा पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। जहां पता चला कि रुपए वस्त्र की थैली में रखकर पंडित को दी गई थी। जानकारी मिलते ही श्रद्धालु को वह थैली वापस मिल गई, जिसमें रकम रखी थी। नई दिल्ली के शहादरा निवासी विकास मलिक महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए 1 मई को रात्रि 9:30 बजे पहुंचे थे। उन्होंने भगवान को अर्पित करने के लिए वस्त्र की थैली में गलती से 32 हजार रुपए भी रख दिए। दर्शन के बाद जब उन्होंने रुपए की थैली ढूंढी तो नहीं मिली। इसके बाद मंदिर के आईटी शाखा प्रभारी निर्मल सांखला से संपर्क किया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा गया कि श्रद्धालु ने थैली तीसरे पाटले पर बैठे पुजारी सेवक मनोज को दी थी। मंदिर प्रशासन ने पुजारी को इस बारे में बताया। पुजारी सेवक मनोज ने तुरंत श्रद्धालु को उनकी राशि वापस कर दी। श्रद्धालु ने राशि मिलने पर आईटी विभाग के कर्मचारियों और पुजारी सेवक का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 8:23 pm

जबलपुर में लग्जरी कार से बकरियां करते थे चोरी:पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार; सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है, जो सोना-चांदी नहीं, बल्कि बकरियां चुराया करता था। आरोपी चोरी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे। अधारताल थाना पुलिस ने सुहागी और हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले चार चोरों को अब तक गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बीते एक साल से यह गिरोह शहपुरा, पाटन, कटंगी और मझौली क्षेत्र में सक्रिय था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी की गई बकरियों को पनागर के बाजार में बेचकर लाखों रुपए कमाते थे। फिलहाल पुलिस ने लगभग 50 हजार रुपए कीमत की बकरी और एक लग्जरी कार (एमपी 20 सीसी 2100) जब्त की है। गौतम नगर में हुई थी चोरी 25 अप्रैल को अधारताल थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी हेमंत रजक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात को जब वह घर पर सो रहे थे, तब उनके घर के बाहर बरामदे में बकरी बंधी हुई थी। उसी दौरान कुछ अज्ञात चोर 8 बकरे-बकरियों को चुरा ले गए। थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास पूछताछ करते हुए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में एक सफेद रंग की संदिग्ध कार घटनास्थल के पास दिखाई दी, जो तेज रफ्तार से शहर के कई हिस्सों में घूमती नजर आई। जब कार की तलाशी ली गई तो वह हनुमानताल निवासी मोहसिन खान की बताई गई। पुलिस ने मोहसिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 24 अप्रैल की रात 8 बकरे-बकरियों को चुराया और उन्हें पनागर के बाजार में बेच दिया था। कार के शीशे में नजर आई बकरी थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे ने बताया कि हेमंत रजक की शिकायत पर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक सफेद लग्जरी कार सामने आई, जिसकी आगे की नंबर प्लेट तो थी, लेकिन पीछे की नंबर प्लेट नहीं लगी थी। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सर्चिंग करते हुए जब फुटेज को जूम किया गया, तो कार के कांच में बकरी दिखाई दी। पुलिस ने चोरी के इस मामले में अब तक कार मालिक मोहसिन रजा (जो कार को किराए पर देता था) के साथ-साथ योगेंद्र यादव, अयान अख्तर और भूरा उर्फ उमर को गिरफ्तार किया है। चरगवां से हुई थीं 16 बकरियां गायब मार्च 2025 में भी चोर गिरोह ने चरगवां के रिखवारी झिरिया गांव में रहने वाले गणेश प्रसाद चक्रवर्ती के घर के बाहर से 16 बकरे चोरी कर लिए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई थी। आज तक उस चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात भी उसी चोर गिरोह ने अंजाम दी थी। पीड़ित गणेश प्रसाद चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात के समय मौका पाकर उसके बकरे-बकरियों को गाड़ी में भरकर चोरी कर लिया। जिले में इससे पहले भी बकरी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 7:27 pm

संभल में सुरक्षा को बेहतर करने की तैयारी:शहर में लगेंगे 225 सीसीटीवी, 2 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी और कल्कि त्रिनेत्र समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। शहर में कुल 225 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। कैमरे शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे। इनमें संभल कोतवाली, कोतवाली नखासा, प्रमुख चौराहे और मुख्य गलियां शामिल हैं। इस सिस्टम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी। यह स्मार्ट सिटी सर्विलांस सेंटर के रूप में काम करेगा। निविदा प्रक्रिया के लिए इच्छुक निविदाताओं के साथ बैठक में प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:42 pm

जालौन में सड़क सुरक्षा को लेकर संसद समिति की बैठक:बिना हेलमेट पेट्रोल न देने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया

जालौन के उरई स्थित विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सांसद नारायण दास अहिरवार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शहर के चौराहों पर खराब ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत की मांग की। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाले लोगों को पेट्रोल न देने के निर्देश देने की बात कही। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का सुझाव दिया। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और यातायात संकेतक चिन्ह लगाने की बात कही।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए उन्होंने अतिक्रमण हटाने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। स्कूलों में बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाने की बात कही। रॉन्ग साइड, नशे में और ओवरस्पीडिंग करने वाले चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका कालपी, जालौन, कोंच और उरई के अध्यक्षों ने भी सुझाव दिए। यह बैठक हर तीन महीने में आयोजित की जाती है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:38 pm

श्रावस्ती में पेट्रोल पंप स्वामियों को सुरक्षा के निर्देश:एसपी ने कहा- सीसीटीवी लगवाएं, संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को तुरंत करें सूचित

श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय में जनपद के पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक की। उन्होंने पेट्रोल पंप स्वामियों से उनकी समस्याएं जानीं और समाधान के लिए कई सुझाव दिए। एसपी ने पेट्रोल पंप पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। कैमरों से आने-जाने वाले रास्ते कवर होने चाहिए। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने पेट्रोल पंप परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को भी कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पेट्रोल पंप मालिकों की मांग पर पीआरवी 112 की गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। अधिक नकदी ले जाते समय सावधानी बरतने और जरूरत पड़ने पर 112 पर कॉल करने को कहा गया। कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य किया गया है। साइबर अपराध से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। एसपी ने 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति का पालन करने का निर्देश दिया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने की हिदायत दी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 4:58 pm

नवांशहर में मकान पर गिरी आसमानी बिजली:दीवार और लेंटर में आई दरार, घोडे़ का स्टैच्यू क्षतिग्रस्त, फ्रिज-कूलर-टीवी जले

पंजाब के नवांशहर में गुरुवार रात आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार को भारी नुकसान हुआ है। गांव माजरा जट्टां में मेजर सिंह के मकान पर रात साढ़े नौ बजे बिजली गिरी। बिजली की चपेट में मकान की दूसरी मंजिल पर बनाई गई सीमेंट की मूर्ति और छत क्षतिग्रस्त हो गई। छत में कई जगह दरार पड़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले बिजली की तीव्रता इतनी थी कि घोड़े के स्टैच्यू का सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की दीवारों और लेंटर में भी कई जगह दरारें आ गईं। घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा। फ्रिज, कूलर, टीवी, सबमर्सिबल पंप, पंखे और बिजली के अन्य उपकरण जल गए। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई मेजर सिंह ने बताया कि इस हादसे से उन्हें लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 2:57 pm

पालमू में बकाया पैसे मांगने पर व्यवसायी से मारपीट:सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो, एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के बकाया पैसे मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 1 मई को सुबह करीब 11 बजे किशुनपुर पंचायत सचिवालय के पीछे स्थित दुकान पर हुई। व्यवसायी शुभम क्रांति ने बताया कि सतौवा पंचायत के कुम्हुआ निवासी हरेंद्र सिंह डेढ़ साल पहले उनकी दुकान से मकान बनाने के लिए छड़-सीमेंट ले गए थे। इनका 4 लाख रुपए बकाया था। कई बार मांगने पर भी वे टालते रहे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हॉकी स्टिक से शुभम की पिटाई की 1 मई को हरेंद्र सिंह अपने भाई गजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, अमरजीत, गोलू सिंह और ड्राइवर रामू के साथ दुकान पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हॉकी स्टिक से शुभम की पिटाई की। उन्होंने लाइसेंसी हथियार से गोली मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। शुभम ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके गले की चेन और दुकान से 4.5 लाख रुपए की नकदी भी लूट ली। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रिष्मा रमेशन ने पाटन थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 1:30 pm

55 हजार की पांच बैटरी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज की मदद से पीथमपुर पुलिस बदमाशों तक पहुंची

पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस ने बैटरी चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की पांच बैटरियां बरामद की गई हैं। मेकेनिक नगर कालोनी में स्थित आशीष शर्मा की बैटरी दुकान से दो दिन पहले चोरी हुई थी। दुकान का शटर उचका कर चोरों ने करीब 55 हजार रुपए की पांच बैटरियां चुरा ली थीं। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महेंद्र ब्रिज के पास एक गुमटी से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में रानू (19), गोविंद (25) और सचिन (19) शामिल हैं। तीनों पीथमपुर के रहने वाले हैं।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 1:09 pm

एयरपोर्ट से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता के बेटे पर हमला, टैक्सी पर पथराव, घटना सीसीटीवी में कैद

भास्कर न्यूज | यमुनानगर दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्सी कर घर लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप अग्रवाल के बेटे पर जगाधरी में जानलेवा हमला हुआ है। बाइक सवार पांच-छह युवकों ने कार के शीशे तोड़े और प्रतीप के बेटे व चालक पर ईंट बरसाई, जिससे दोनों ही जख्मी हो गए। युवक के पिता ने आशंका जताई है कि हमलावर उसके बेटे का अपहरण करने के इरादे से आए थे। हालांकि पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर झगड़े का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब वायरल हो रही है। थाना सेक्टर-17 क्षेत्र की सावनपुरी कॉलोनी निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप अग्रवाल का बेटा अनिरुद्ध अग्रवाल जो कि पुणे में नौकरी करता है। बुधवार शाम को उसकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जिसके बाद उसने टैक्सी बुक की और घर आने लगा। वह जैसे ही जगाधरी में छोटी लाइन के पास पहुंचा तो अनिरुद्ध ने फोन कर पिता को सूचना दी कि चंद मिनट में वह पहुंच रहा है, लेकिन दो ही मिनट बाद दोबारा कॉल कर बताया कि जल्दी आ जाओ कुछ लड़कों ने उनकी कार पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी है। यह सुनते ही वह मौके पर पहुंचे और इसी बीच पुलिस को भी कॉल कर दिया। जब तक पुलिसकर्मी पहुंचते तब तक बाइक सवार पांच-छह युवकों ने कार में बुरी तरह से तोड़फोड़ कर चालक व अनिरुद्ध पर ईंट से हमला किया, जिससे दोनों खून से लथपथ हो गए। टैक्सी चालक श्रवण कुमार ने बताया कि आखिर बाइक सवारों ने हमला क्यों किया, वह अब तक समझ नहीं पाए हैं, क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उधर घटना स्थल पर पहुंचे अनिरुद्ध के पिता प्रदीप की मानें तो शहर में पुलिस व्यवस्था पर लगातार हावी हो रहे अपराधियों का अपहरण करने का प्लान रहा होगा और वह बेटे अनिरुद्ध को किडनैप कर फिरौती वसूलते। उधर घटना की सूचना पर पहुंची चौकी अर्जुन नगर पुलिस ने बताया फिलहाल मामला रोडरेज का लग रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसकी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें टैक्सी चालक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 4:00 am

नकाबपोश बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ाए:रीवा में चोरी के बाद काटकर बेचते थे पार्ट्स; सीसीटीवी से खुला राज

रीवा में बाइक चोरी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि 23 अप्रैल की रात आरोपियों ने दुर्गा कॉलोनी में राहुल सिंह के घर पर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फरियादी की शिकायत के बाद नकाबपोश आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी नकाब बांधकर घर के अंदर घुसे थे। गुरुवार को राजू कुशवाहा नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर शुभम सोनी के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी पांच सदस्यों का गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इसके बाद गाड़ी को ठिकाने लगते हैं। आरोपी गाड़ी को काटकर उसका सामान भी अलग-अलग बेच देते थे। पुलिस की पूछताछ में हुए इस खुलासे के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमार कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नाम जद हो चुके हैं। जिसमें से राजू कुशवाहा को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 9:09 pm

फर्जी पुलिस और आर्मी अधिकारी बनकर ज्वैलर्स से की ठगी:मुजफ्फरपुर में दो ठगों ने चालाकी से उड़ाए 2 लाख के गहने, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक के समीप आम्रपाली ज्वेलर्स को ठगों ने अपना निशाना बनाया। गुरुवार को दो ठगों ने खुद को पुलिस और आर्मी का अधिकारी बताकर दुकानदार को झांसा में ले लिया और लगभग 2 लाख रुपये के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। ठग एक दुकान से एक सोने के जेवरात से भरा छोटा पैकेट ले कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि वो जेवरात से भरा पैकेट निकाल रहा है। दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति अकेले दुकान पर आया और खुद को ग्राहक के रूप में बताया। उसने चांदी का बाला खरीदा और उसका पैसा पेड कर दिया। इसके बाद उसने सोने के जेवरात दिखाने को कहा। चंदन ने उसे हनुमानी (सोने का आभूषण) दिखाया, लेकिन उसने कहा कि यह पसंद नहीं है। फिर उसने चांदी की पायल दिखाने को कहा। चंदन ने कई पायल दिखाईं, जिनमें से कुछ को उसने पसंद करके साइड में रखवा दिया। आरोपी ने कहा- इसे रखिए, मैडम आ रही है उसने कहा कि उसकी मैडम आ रही है, जब वह आएं तो उन्हें यही पायल दिखाना। थोड़ी देर बाद दूसरा व्यक्ति दुकान पर आया, जो आर्मी की टोपी पहने था। उसने पहले वाले व्यक्ति को 'सर' कहकर संबोधित किया और बताया कि वह नगर थाना का इंचार्ज है। उसने पुलिस की फर्जी आईडी भी दिखाई और दुकानदार से रियायत देने की बात कही। इस दौरान दोनों ठग दुकान में रखे जेवरात के पास बार-बार हाथ लगा रहे थे। चंदन ने उन्हें टोका, लेकिन वे नहीं रुके। इसी बीच, उन्होंने चालाकी से दराज में रखी एक छोटी पैकेट निकाल ली, जिसमें सोने के कानों के टॉप, झाला, लड़ी, इयररिंग्स और अन्य छोटे जेवरात थे। इस पैकेट की कीमत करीब 2 लाख रुपS थी। जब तक दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ, तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे। चंदन ने तुरंत काजीमुहम्मदपुर थाना को सूचना दी। इस मामले थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 9:06 pm

मोगा में मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी काबू:सीसीटीवी फुटेज से पहचान, ट्यूशन से लौट रही लड़की से छीना था

पंजाब के मोगा जिला पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साधा वाली बस्ती के रहने वाले रछपाल सिंह और नवजोत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बंद फाटक के पास वारदात जानकारी के अनुसार 29 तारीख को बंद फाटक के पास एक लड़की ट्यूशन से लौट रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिटी साउथ के इंचार्ज वरुण कुमार ने बताया कि एसएसपी मोगा के निर्देशों पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को पहचाना। छापेमारी कर उनसे लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 7:41 pm

लोहारू में लगेंगे सीसीटीवी, बनेगी लाइब्रेरी:नपा की मीटिंग में लिया फैसला; प्रधान बंटी बोले- शहर को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे

भिवानी की लोहारू नगरपालिका कार्यालय में गुरुवार को एक आम बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों अधिकारियों व पार्षदों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अतिक्रमण हटाने व ई-लाइब्रेरी बनाने जैसे फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल ने बताया कि नपा की जमीन की पैमाइश कर जल्द ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वहीं कोई उपयुक्त स्थान की पहचान कर जल्द ही ई-लाइब्रेरी का निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जल्द ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इन कैमरों से शहर में वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लोहारू के सभी वार्डों में सड़कों के निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वर्ण जयंती पार्क के विकास और मरम्मत का काम भी किया जाएगा। नपा प्रधान प्रदीप ने सभी अधिकारियों और पार्षदों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय से सभी विकासशील योजनाओं को जल्द पूरा करें। इससे नागरिकों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल मिल सकेगा। बैठक में नगरपालिका सचिव तेजपाल तंवर, जेई कृष्ण सैनी और भवन निरीक्षक राकेश व सभी वार्डों के पार्षद शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 6:20 pm

राजस्थान से रतलाम आकर 5 लाख के गहने चुराए:भोपाल, केरल, दिल्ली में भी की चोरी; 200 किमी सीसीटीवी देखकर पकड़ाए

रतलाम शहर और जावरा में चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय चोर गैंग को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है। रतलाम पुलिस ने 200 किमी तक सीसीटीवी खंगालकर चोरों को पकड़ने पहुंची। चोरों ने दिल्ली, केरल, बैंगलुरू, भोपाल व उज्जैन में चोरी करना कबूल किया। एसपी अमित कुमार ने गुरुवार दोपहर अंतर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया। बताया कि 28 अप्रैल को जावरा के इंद्रा कॉलोनी निवासी अजयपिता जयंतीलाल कियावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ घर में रखी आलमारी में से सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसमें एक सोने का पैंडल (2 ग्राम), सोने की चेन (15 ग्राम), सोने की 4 अंगूठी (12 ग्राम), सोने के कान के टॉप्स 2 जोड़ (5 ग्राम, कीमत करीब 4 लाख रूपए) चुरा ले गए। इसके अलावा नगदी करीब 30 हजार रुपए रुपए व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी के पायजब 3 जोड़, बिछिया 2 जोड़, एक घड़ी करीब 10 हजार रुपए एवं 7 घड़ी व पर्स जिसमें आधार कार्ड, दुकान का विजिटिंग कार्ड चुरा ले गए। कुल सामान कीमत करीब 5 लाख रुपए का चुरालकर बदमाश ले गए। जावरा में ही बदमाशों ने एक अन्य घर मे भी नकुचा तोडकर चोरी करने का प्रयास किया। थाना जावरा शहर पर सूचना के बाद पुलिस ने धारा 331 (3), 305 A बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पांच टीमों ने 200 किमी सीसीटीवी खंगालेएसपी ने बताया चोरों की तलाश के लिए पांच टीम बनाई गई। एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जावरा सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर जितेंद्र सिंह जादौन घटना के हर पहलू पर जांच को कहा। टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सबूत जुटाए। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूमते नजर आए। अलग-अलग स्थानों के 100 से 200 किलोमीटर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे तथा साइबर सेल समेत अन्य तकनीकी संसाधनों व बस कंडक्टरों से पूछताछ की। पता चला कि संदिग्ध राजस्थान के चित्तौडगढ में है। रेलवे स्टेशन से पकड़ाएरतलाम पुलिस तलाश करती हुई चित्तौडगढ पहुंची। संदिग्धों की तलाश रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर की। बस स्टैंड पर 3 संदिग्ध व्यक्ति मिले। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के अनुसार चेहरे एवं कपड़े मैच होने पर आरोपियों को पकड़ा। जावरा लाकर पूछताछ की तो इन्होंने चोरी करना कबूला। पुलिस ने इनके पास से चोरी गया सामान व सोने चांदी के आभूषण जब्त किए है। रतलाम में भी चोरी करना कबूलाएसपी कुमार ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में रतलाम में कस्तूरबा नगर में हुई चोरी की वारदात भी कबूली है। अभी इनसे पूछताछ जारी है। सामान जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इन आरोपियों ने उज्जैन के माधवनगर, भोपाल, बेंगलोर, केरल, दिल्ली में भी चोरी की वारदात करना बताया है। इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। पूछताछ जारी है। ट्रेन से आते थे नशे के आदिएसपी कुमार ने बताया बदमाश ट्रेन से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वह स्मैक का नशे करके चोरी करते। चोरी का माल किसे देते थे यह भी जानकारी जुटाई जा रही है। इन्हें किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर 1 May 2025 4:54 pm

लुधियाना में बाइक से बंधा मिला शव:सैर करने निकले लोगों ने देखा, बेरोजगार था मृतक, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

लुधियाना में आज बाइक पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। कपड़े की मदद से मोटरसाइकिल के शोकर से पांव बांधा हुआ था। गुरु गोबिंद सिंह नगर में सैर कर रहे लोगों ने गली में व्यक्ति बाइक के साथ बंधा हुआ बेसुध हालत में पड़ा देखा। उस व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था। लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी बसंत पार्क और थाना शिमलापुरी को सूचना दी। घटना के तुरंत बाद इंस्पेक्टर गगनदीप और चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगों से जब पूछताछ की तो मृतक की पहचान नवजोत निवासी गांव दिले के रूप में हुई है। नवजोत अभी कुंवारा है। फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहा था। पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच - चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा ने कहा कि आज लोगों ने बाइक के साथ शव बंधा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। आस-पास के कैमरे चेक किए जा रहे है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। परिवार के बयानों पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। मृतक नवजोत के शरीर पर किसी तरह की चोट का कोई निशान नहीं मिला। फिलहाल मामला संदिग्ध है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 3:58 pm

सिरसा में बाइक को लगाई आग, VEDIO:घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, युवक ने पहचान में आने के डर से पहने कई कपड़े

सिरसा में एक घर के बाहर गली में खड़ी बाइक को आग लगा दी गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, बाइक को आग ज्यादा नहीं लगी। कुछ देर बाद ही आग बूझ गई और युवक वहां से फरार हो गया। युवक ने पहचान में न आने के डर से कई कपड़े पहने हुए थे, जिस कारण अभी काेई सुराग नहीं लगा है। यह वारदात शिव चौक नजदीक गली की है। बताया जा रहा कि युवक कोई चोर नहीं है और पड़ोस का ही हो सकता है। किसी रंजिशन के कारण उसने यह वारदात की है। बाकी पुलिस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ही असली वजह सामने आएगी। चूंकि, बाइक मालिक लखन ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शिकायतकर्ता एवं बाइक मालिक लखन ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। उसने एक माह पहले ही बाइक ली थी। वह हर रोज गली में बाहर खुले में बाइक खड़ी करता है। बुधवार रात को 3 बजे के बाद एक लड़का आता है और ब्लेड नुमा तेजधार हथियार से बाइक पर बुरी तरह खरोंच मारता है। बाइक की सीट कवर, टायर व तेल टंकी व मीटर पर ब्लेड से काट-काटकर निशान बना रखे हैं। बाइक नीचे गिराकर बोरी में लगाई आग लखन ने बताया कि लड़के ने बाइक को आग लगाने की कोशिश भी की है। बाइक पर कपड़ा ढका हुआ था। पहले वह उस कपड़े को हटाता है और बाद में बाइक को नीचे बोरी या कट्‌टे पर गिराता है। इसके बाद बाइक को आग लगाने की कोशिश करता है। अच्छा हुआ कि बाइक को आग नहीं लगी। अगर बाइक को आग लग जाती तो पास के घरों में नुकसान होने की आशंका थी। सीसीटीवी कैमरे का पता था लखन ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़का गली या आसपास का ही है। यहां गली में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। उसे पता चल गया था, इसलिए दो से तीन कपड़े पहने हुए थे और पांव में चप्पल भी नहीं थी। जब बाइक को आग नहीं लगी तो उसे छोड़कर चला जाता है।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 1:10 pm

डूंगरपुर में ज्वेलरी शॉप से चोरी:15 तोला चांदी और रुपए ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर रही पुलिस

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के वस्सी मोड़ पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को बुधवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दुकान से चांदी के जेवर और रुपए सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुकान मालिक पोपटलाल पंचाल ने चोरी की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह और हिम्मत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पोपटलाल के अनुसार चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से करीब 15 तोला पुरानी चांदी, 2500 रुपए, दो ताले और पूजा-पाठ में प्रयुक्त होने वाला चांदी का सामान चुराकर ले गए। चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिलेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 1:08 pm

ट्रेलर के टायर-रिम चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार:पुलिस ने सीसीटीवी से की पहचान, उत्तर प्रदेश के मथुरा से पकड़ा

दौसा की सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर के टायर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम आगरा रोड स्थित गोविंददेवजी मंदिर के सामने स्थित कॉलोनी का 13 अप्रैल का है। इस संबंध में भगवानाराम विश्नोई निवासी गोदारा गली, रामपुरा बस्ती लालगढ़ थाना मुक्ताप्रसाद बीकानेर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- उसका ट्रेलर गोविंददेवजी मंदिर के सामने 60 फीट रोड पर पिछले करीब एक माह से काम नहीं होने के कारण खड़ा हुआ था। जहां से अज्ञात चोर ट्रेलर के 7 टायर चोरी कर ले गए और प​हियों के नीचे पत्थर लगा दिए। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी से फुटेज व तकनीकी संसाधनों से साक्ष्य जुटाए। थाना इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया- चोरी के आरोपी महताब सिंह जाटव, जगवीरसिंह जाटव निवासी जीरौली, थाना फरह मथुरा और आकाश जाटव निवासी अम्बेडकर पार्क गौशना थाना जमुनापार मथुरा यूपी को अलग-अलग जगह दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर ट्रेलर के 6 टायर व रिम बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 12:48 pm

जगराओं में पूर्व फौजी के घर से गहने-सामान चोरी:श्रीअमृतसाहिब गया था परिवार; चोरों ने बुजुर्ग को कमरे में किया बंद, सीसीटीवी में दिखे

लुधियाना के जगराओं में पूर्व फौजी को कमरे में बंद करके सोने-चांदी के गहने, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया। जाते समय दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पूर्व फौजी का परिवार दरबार साहिब श्री अमृतसर में माथा टेकने गया था। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस ने चोरों की पहचान कर ली है। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि वह अजीतसर नगर, लिटिल एंजल्स स्कूल वाली गली, मुल्लापुर का रहने वाला है। वह सेना से रिटायर्ड है। उसका परिवार दरबार साहिब, श्री अमृतसर माथा टेकने गया था। वह घर पर अकेला था। रात करीब 10 बजे दरवाजे बंद कर सो गया। रात करीब सवा 2 बजे दो चोर उसके घर में घुसे। उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके उसे अंदर बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरों में तलाशी ली। पड़ोसियों ने दरवाजा खेल बाहर निकाला चोरों ने अलमारियां और पेटियां तोड़कर करीब आधा किलो चांदी, साढ़े तीन तोले सोने के गहने, कपड़े और बर्तन चुरा लिए। रात करीब 3 बजे जब सुरिंदरजीत की आंख खुली तो वह कमरे से बाहर जाने के लिए उठा तो देखा कि कमरा बाहर से बंद है। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कुंडी लगी होने के कारण दरवाजा नहीं खुला। शोर सुनकर चोर मौके से भाग गए। सुरिंदरजीत ने पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला। बोरी में सामान भर कर ले जाते दिखे युवक पूर्व फौजी ने बताया कि जब वह बाहर निकला तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां टूटी हुई थीं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो चोर बोरी में सामान भरकर भागते नजर आए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच की। जांच के बाद संतोष कुमार उर्फ डाकू और मान्ने का बेटा, निवासी मंडी मुल्लापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में लोग दहशत में पूर्व फौजी के घर पर हुई वारदात ने आस पास के एरिया में दहशत का माहौल बना दिया। घर में होते हुए चोरी होने पर सुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे में चोर अपने मकसद के लिये उसे भी नुकसान पहुंचा सकते थे। जिसको लेकर लोगो में डर पैदा कर दिया। थाना दाखा के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 11:17 am

जिला अस्पताल को समिति ने भेंट की एलईडी टीवी

बारां| श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां चेरिटेबल ने शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय को 43 इंच का एलईडी टीवी भेंट किया। समिति के प्रवक्ता शशांक शर्मा ने बताया कि समिति पिछले दो वर्षों से अस्पताल को जरूरी सामग्री भेट कर रही है। अक्षय तृतीया पर वरिष्ठ समाजसेवी सतीश अरोड़ा की अध्यक्षता में टीवी भेंट किया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र मेघवाल और डॉ. हेमंत डडवारिया मौजूद रहे। समिति ने राजकीय चिकित्सालय में भगवान गुर्जर द्वारा संचालित प्याऊ पर सेवा दी। मरीजों को फल भी वितरित किए। समाजसेवी सतीश अरोड़ा ने चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल में जरूरी राहत सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार आगे भी सामग्री भेंट की जाएगी। अरोड़ा ने समिति के सेवा प्रकल्पों में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, हरिमोहन गोयल, विकास भारद्वाज, रितेश पंजाबी, सिद्धार्थ शर्मा, भगवान गुर्जर और अंशुल व्यास मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 4:00 am

मंडलेश्वर में चार चोर और एक खरीदार गिरफ्तार:ट्रैक्टर सहित 4 बाइक बरामद, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए

खरगोन जिले की मंडलेश्वर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों के साथ एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का ट्रैक्टर, स्कूटी और 4 बाइक बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग 21 अप्रैल को मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी खरगोन में खलिहान से जॉन डियर कंपनी का एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने जब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो एक स्कूटी की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसी कड़ी से पुलिस को चोर गिरोह तक पहुंच मिली। चार चोर और एक खरीदार गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में हिमांशु चौहान, संदीप चौहान, यीशु भूरिया और सचिन दूधले को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने मंडलेश्वर और महेश्वर क्षेत्र से चार बाइक चोरी करने की बात भी कबूल की है। वहीं, चोरी की बाइक खरीदने वाले पवन करोल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 5 लाख के वाहन जब्त पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और 4 बाइक जब्त की हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मंडलेश्वर थाना प्रभारी के अनुसार, गिरोह से और चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Apr 2025 9:22 pm

चूरू में ज्वैलरी शोरूम में चोरी का प्रयास:तीन बदमाशों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, सीसीटीवी में हुए कैद

चूरू के सुभाष चौक स्थित जीआर एंड संस ज्वेलरी शोरूम में चोरी का प्रयास किया गया। 29 अप्रैल की रात तीन चोर शोरूम के आसपास घूमते नजर आए। एक बदमाश ने हथियार से दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। ताला नहीं टूटने पर उसने सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की। शोरूम के पास गली में भी सीसीटीवी कैमरों में तीनों बदमाश घूमते दिखाई दिए। शोरूम मालिक कुलदीप सोनी ने बुधवार दोपहर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गश्त पॉइंट के पास होने के बावजूद इस तरह की वारदात का प्रयास चिंताजनक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Apr 2025 4:43 pm

सराफा बाजार से दिनदहाड़े 3 लाख की चोरी:सीसीटीवी में चोरी करते दिखा कारीगर, पुलिस ने देर रात पकड़ा

इंदौर सराफा बाजार में एक ब्रोकर के ऑफिस से दिनदहाड़े 3 लाख रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो कारीगर चोरी करता दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात में ही कारीगर को हिरासत में ले लिया, जिससे अब पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ब्रोकर के ऑफिस में न होने का फायदा उठाकर रुपए चुरा लिए थे। जिन्हें वह घर भी नहीं ले जा सका और पकड़ा गया। स्वर्णिम काॅम्पलेक्स शक्कर बाजार में सतीश कुमार जैन ब्रोकर का काम करते हैं। सोमवार को वह ऑफिस का दरवाजा अटकाकर बाथरूम गए थे। लौटकर आए तो ऑफिस में रखी अलमारी का पल्ला खुला देखा। उसमें चाबी भी लगी थी पर अंदर रखे 3 लाख रुपए गायब थे। जैन थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। टीआई सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि - बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, तो चौथी पल्टन पुलिस लाइन निवासी कारीगर बालकिशन सोनी रुपए निकालता हुआ दिखा। सोनी को पकड़ने के लिए मुखबिरों को सतर्क किया और टीम बनाई। तभी एक मुखबिर ने बालकिशन के होने की सूचना दी। तुरंत मौके पर टीम पहुंची और बालकिशन को पकड़ लिया। उससे 3 लाख रुपए जब्त कर लिए और अब उससे पूछताछ की जा रही है। शिक्षक के आईफोन सहित दो मोबाइल चोरीराजेन्द्र नगर इलाके में एक शिक्षक के आईफोन सहित दो मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस के मुताबिक रोहित जोशी जवाहर नगर में रहते हैं। उन्होंने एक शिकायती आवेदन 19 मई को पुलिस को दिया था। इस पर मंगलवार को एफआईआर हुई। रोहित पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनका आईफोन और अन्य मोबाइल चार्ज पर लगा था। वह इस दौरान पूजा कर रहे थे। जब वह पूजा करके ड्रांईग रूम में आए तो उनके दोनों मोबाइल गायब थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Apr 2025 1:57 pm

हसनपुर में ग्राहक की जेब से निकाले 50 हजार:पंजाब नेशनल बैंक में वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पलवल जिले के हसनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक ग्राहक के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बैंक से निकलवाए थे पैसे जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव के लालचंद ने बताया कि 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वह बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर अपने कुर्ते की जेब में रखे। बैंक के मुख्य गेट पर एक युवक जूते ठीक कर रहा था। लालचंद वहां रुके, तभी पीछे से आए दूसरे युवक ने उनकी जेब से पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि पहले युवक ने सफेद टी-शर्ट और काली पैंट पहनी थी। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस वहीं दूसरे युवक ने काली कमीज और नीली पैंट पहन रखी थी। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Apr 2025 12:40 pm

आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का बने हिस्सा, इस दिन जी टीवी पर होगा टेलीकास्ट

बॉलीवुड सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि एक जादू है, जो हमारी कई भावनाओं को खुलकर व्यक्त करता है। और इसी जादू को हर साल एक भव्य मंच मिलता है आईफा अवॉर्ड्स में, जहाँ न सिर्फ बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया जाता है, बल्कि यह रात एक ऐसा जश्न बन जाती है, जिसे ...

वेब दुनिया 15 Mar 2025 3:59 pm

टीवी सीरियल तेनाली राम के सेट पर लगी आग, रोकना पड़ी शूटिंग

मुंबई स्थित फिल्म सिटी से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। फिल्मसिटी में सोनी सब के शो 'तेनाली राम' के सेट पर भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ...

वेब दुनिया 3 Mar 2025 3:08 pm

बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन : कोमोलिका के बाद टीवी की नई आइकॉन बनने को तैयार चमकीली

भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो अपने स्टाइल, चालाकी और दमदार डायलॉग्स से अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्हीं में से एक था उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाया गया किरदार 'कोमोलिका', जिन्होंने ऑन-स्क्रीन वैम्प के किरदार को ग्लैमर और ...

वेब दुनिया 30 Jan 2025 4:46 pm

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 2500 एपिसोड्स, स्टारकास्ट ने सेट पर मनाया जश्न

एंड टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं', जिसे संजय और बिनैफर कोहली ने एडिट 2 प्रोडक्शन्स के तहत प्रोड्यूस किया है, ने 2500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं और जल्द ही यह शो अपने 10 शानदार साल पूरे करेगा। 2015 में पहली बार प्रसारित हुए इस शो ने ...

वेब दुनिया 18 Jan 2025 10:45 am

टीवी सीरियल दीवानियत के सेट पर पहुंचे आमिर खान, बहन निखत खान और कास्ट से की मुलाकात

स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'दीवानियत' अपने दर्शकों को रोमांचक मोड़ों और इमोशनल पलों के साथ जोड़ कर रखता है। इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव) और कृतिका सिंह यादव (मन्नत) मुख्य भूमिका में हैं, और यह शो प्यार, परिवार और जिंदगी की मुश्किलों को दिखाता है।

वेब दुनिया 18 Dec 2024 4:28 pm

तारक मेहता के टप्पू की टीवी पर वापसी, पुष्पा इम्पॉसिबल में निगेटिव किरदार निभाएंगे भव्य गांधी

bhavya gandhi joins pushpa impossible : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में टप्पू का किरदार निभाकर मशहूर हुए भव्य गांधी बीते काफी समय से छोटे पर्दे से गायब है। वहीं अब भव्य एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। वह सोनी सब के शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' ...

वेब दुनिया 12 Sep 2024 12:37 pm

कविता कौशिक के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने पर अदा खान बोलीं- अभिनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है

Adaa Khan on Kavita quitting acting : अभिनेत्री अदा खान, जो अपने शो 'नागिन 5' के लिए जानी जाती हैं, का कहना है कि टीवी को प्रतिगामी सामग्री को अलविदा कहने की जरूरत है। हाल ही में, अभिनेत्री कविता कौशिक ने कहा कि वह पुरानी सामग्री के कारण अब टीवी का ...

वेब दुनिया 31 Jul 2024 4:14 pm

खतरों के खिलाड़ी 14 के साथ कृष्णा श्रॉफ का टीवी डेब्यू किया, पहला स्टंट सिर्फ इतने मिनट में किया पूरा

Krishna Shroff TV Debut: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अपने टेलीविजन डेब्यू के साथ धूम मचा रही हैं और पहले से ही शो में अपनी जगह बना रही हैं। पहले एपिसोड में उन्होंने अपना पहला स्टंट ...

वेब दुनिया 29 Jul 2024 4:20 pm

टीवी पर डेब्यू करने जा रहे जाकिर खान, इस दिन से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा आपका अपना जाकिर

Show Aapka Apna Zakir: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। जाकिर ने दुनियाभर में एक अलग नाम कमाया है। उनके स्टैंपअप में रोज़मर्रा की ज़िंदगी की बातों और भावनाओं को उजागर किया जाता है, जिससे हंसी की ...

वेब दुनिया 22 Jul 2024 2:09 pm

टीवी शो वंशज में तलवार परिवार की चालाक मुखिया की भूमिका में दिखेंगी मोना वासु

TV show vanshaj: सोनी सब का शो 'वंशज' विरासत के विषय और पुरुष उत्तराधिकारियों द्वारा पारिवारिक व्यवसाय को संभालने की प्रथा पर काफी गंभीरता से चर्चा करता है। इस अंतर्निहित विश्वास के कारण दो कज़िन्स - युविका (अंजलि तत्रारी) और दिग्विजय महाजन उर्फ ...

वेब दुनिया 15 Jul 2024 5:50 pm

टीवीएफ की जीत की कहानी बयां करती पंचायत, गुल्लक और कोटा फैक्ट्री

TVF Web Series: इंडियन डिजिटल एंटरटेनमेंट की तेज़ी से बदलती दुनिया में, द वायरल फीवर (TVF) हमेशा से अपने इनोवेशन और हाई क्वालिटी वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है। इस साल, TVF ने तीन नए शो के साथ और भी ज्यादा प्रभावित किया है, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर ...

वेब दुनिया 10 Jul 2024 3:59 pm

Jasmin Bhasin Birthday : उल्टी गंगा तैरकर फिल्मों से टीवी पर आकर चमकी जैस्मिन, इस तरह शोबिज इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

Jasmin Bhasin Birthday : उल्टी गंगा तैरकरफिल्मों से टीवी पर आकर चमकीजैस्मिन, इस तरह शोबिज इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

समाचार नामा 28 Jun 2024 7:00 am

जल्द ही कलर्स टीवी पर दस्तक देगा Doree 2, नए सीजन में लीड रोल निभाती नजर आएगी YRKKH की ये हसीना

जल्द हीकलर्स टीवी पर दस्तक देगा Doree 2, नए सीजन में लीड रोल निभाती नजर आएगी YRKKH की ये हसीना

समाचार नामा 27 Jun 2024 3:00 pm

पॉपुलर टीवी शो Anupamaa से Rupali Ganguly का पत्ता साफ करेंगी Urfi Javed, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

पॉपुलर टीवी शो Anupamaa से Rupali Ganguly का पत्ता साफ करेंगी Urfi Javed, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

समाचार नामा 21 Jun 2024 6:00 pm

'सर आप प्लीज आप चले जाओ...' जब ये कहकर हंसल मेहता को टीवी शो से एकता कपूर ने निकाला

हंसल मेहता ने बताया कि वो बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे. ऐसे में उन्होंने टीवी का रुख किया. हालांकि टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

आज तक 20 Jun 2024 10:45 am

यूजर ने Rupali Ganguly पर लगाया पैसे देकर Gaurav Khanna की इमेज खराब करने का आरोप, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

यूजर नेRupali Ganguly पर लगाया पैसे देकर Gaurav Khanna की इमेज खराब करने का आरोप, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

समाचार नामा 15 Jun 2024 9:00 pm

जम्मू-कश्मीर के रियासी हमले से कैसे बचा टीवी एक्टर, बोला- कई दिन लगे...

जम्मू कश्मीर के रियासी में कुछ दिन पहले काफी भयानक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले ने लोगों के दिलों को दहला दिया था. अब 'दिल मिल गए' सीरियल में नजर आए टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया है कि हमले के दौरान वो वहां मौजूद थे.

आज तक 15 Jun 2024 12:40 pm

Bigg Boss OTT 3 में बाकी कंटेस्टेंट की नाक में दम करेगी Kundali Bhagya की ये एक्ट्रेस, अनिल कपूर के शो की बढ़ाएंगी रैंक

Bigg Boss OTT 3 में बाकी कंटेस्टेंट की नाक में दम करेगी Kundali Bhagya की ये एक्ट्रेस,अनिल कपूर के शो की बढ़ाएंगी रैंक

समाचार नामा 14 Jun 2024 6:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

टीवी चैनल को दिया प्रपोजल, तो चोरी कर ली कहानी, इमरान बोले- 'कोशिश की लेकिन..'

Imran Khan News: इमरान खान करियर की शुरुआत में लेखक और निर्देशक बनना चाहते थे. वे शुरू में खुद को एक्टर के तौर पर इमेजिन नहीं कर पा रहे थे. वे करियर की शुरुआत में अपनी कहानियां लेकर टीवी चैनल पहुंचे, मगर कुछ वक्त बाद उन्हें अपने साथ धोखे का आभास हुआ.

न्यूज़18 12 Jun 2024 10:05 pm

रोड रेज मामले में रवीना टंडन को मिली क्लीन चीट, एक्ट्रेस बोलीं- अब निकालो डैशकैम और सीसीटीवी

Raveena Tandon : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में विवादों में फंस गई थीं। एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रवीना के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे। रवीना पर आरोप लगा था कि उनके ड्राइवर ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। इसके ...

वेब दुनिया 7 Jun 2024 2:35 pm

6 साल बाद टीवी पर फिर राज करने लौट रही है 'महाभारत' की द्रौपदी, इस TV शो से होगी Pooja Sharma की धमाकेदार वापसी

6 साल बाद टीवी पर फिर राज करने लौट रही है 'महाभारत' की द्रौपदी, इस TV शो से होगी Pooja Sharma की धमाकेदार वापसी

समाचार नामा 7 Jun 2024 12:00 pm

धर्म को ढाल बनाकर ट्रोल करने वालो पर फूटा इस फेमस टीवी एक्टर का गुस्सा, बोले ‘देश तेरे बाप का है...’

धर्म को ढाल बनाकर ट्रोल करने वालो पर फूटा इस फेमस टीवीएक्टर का गुस्सा, बोले‘देश तेरे बाप का है...’

समाचार नामा 5 Jun 2024 1:55 pm

अभिनय या राजनीति! कंगना रनौत से लेकर टीवी के राम तक... आज इन स्टार्स की किस्मत का होगा फैसला

4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आएगा। इस बार पुरानों के साथ कई नए सितारें भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। ये देखना तो दिलचस्प होगा कि जनता किसकी नैया पार लगाती है। किन्तु उससे पहले आपको बताते हैं कि कौन से स्टार कि किस्मत कहां से चमकेगी। हेमा मालिनी निरंतर तीसरे साल मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। हेमा मालिनी लंबे वक़्त से भाजपा से जुड़ी हुई हैं। मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट अपनी पारी खेल रहे हैं। वो वर्ष 2014 से इस सीट से कंटेस्ट कर रहे हैं। कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के लिए चुना गया है। 24 मार्च को उन्हें भाजपा की सदस्यता दी गई थी। रामायण शो फेम अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भी हाल ही में भाजपा जॉइन की है। भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भी लंबे वक़्त से भाजपा के इलेक्टेड मेंबर हैं। वो गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी फिल्म जगत के निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिनेश लाल यादव 2019 में भी कंटेस्ट कर चुके हैं। पॉवर स्टार पवन सिंह भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वो काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीए चुनाव लड़ रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। वो ममता बनर्जी की पार्टी TMC के साथ हैं। मलयालम फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो भाजपा के सदस्य हैं। 'चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी', कंगना रनौत का ऐलान पापा बने वरुण धवन, पत्नी नताशा ने बेटी को दिया जन्म VIDEO! पैपराजी ने कर दी ऐसी हरकत, देखकर भड़के ऋतिक रोशन

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 4 Jun 2024 10:05 am

Diljit Dosanjh और Parineeti Chopra की अमर सिंह चमकीला स्टेज परफॉर्मेंस Spotify पर होगी उपलब्ध

नेटफ्लिक्स के अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की स्टेज परफॉर्मेंस की रिकॉर्डिंग अब स्पॉटिफाई पर उपलब्ध है, जिसकी घोषणा स्पॉटिफाई ने शनिवार को की। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ लिखा, चमकीला से हमारी आवाज में हमारी स्टेज परफॉर्मेंस अब स्पॉटिफाई पर उपलब्ध है। ट्रैकलिस्ट में छह गाने शामिल हैं - इश्क मिटाए, नरम कालजा, तू क्या जाने, बाजा, बोल मोहब्बत और विदा करो। इसे भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने Nikhil Patel से अलग होने के बाद शादी का वीडियो शेयर की, बाद में तुरंत एक्ट्रेस ने डिलीट की अमर सिंह चमकीला पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है, जो 1980 के दशक के सबसे ज्यादा बिकने वाले भारतीय कलाकारों में से एक थे। गायक, जिनकी 27 साल की उम्र में उनकी पत्नी और उनके बैंड के दो सदस्यों के साथ हत्या कर दी गई थी, अपने गाने ताकुए ते ताकुआ से मशहूर हुए और कई हिट गाने दिए। इसे भी पढ़ें: Sanjay Dutt ने मां नरगिस की 95वीं जयंती पर तस्वीर शेयर की, भावुक पोस्ट लिखा- 'मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया है' इम्तियाज ने चमकीला की प्रसिद्धि और उसके अंत की कहानी को जीवंत कर दिया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे गायक, जिसे अक्सर 'पंजाब का एल्विस प्रेस्ली' कहा जाता है, एक सॉक-मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने से लेकर पंजाब में एक व्यापक रूप से प्रसिद्ध लोक गायक बन गया। हालाँकि, उनके गीतों के कथित अश्लील बोलों के कारण कई विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके कारण अंततः कम उम्र में ही उनकी मृत्यु हो गई। परिणीति ने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाई है, जो अपने पति के साथ उनके संगीत दौरों पर जाती थी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित और मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित, अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है।

प्रभासाक्षी 1 Jun 2024 6:23 pm

क्या पॉपुलर TV शो Anupama को अलविदा कहने वाले है 'वनराज' ? Sudhanshu Pandey ने खुद खोल दिया राज

क्या पॉपुलर TV शोAnupama को अलविदा कहने वाले है 'वनराज' ? Sudhanshu Pandey ने खुद खोल दिया राज

समाचार नामा 30 May 2024 12:00 pm

जब टीवी की टॉप एक्ट्रेस Jennifer Winget के हाथ से निकल गई थी ये सुपरहिट सीरीज, इस बॉलीवुड स्टार संग फरमाने वाली थीं रोमांस

जब टीवी की टॉप एक्ट्रेसJennifer Winget के हाथ से निकल गई थीये सुपरहिट सीरीज,इस बॉलीवुड स्टार संग फरमानेवाली थीं रोमांस

समाचार नामा 29 May 2024 3:00 pm

37 साल पहले आई रामानंद सागर की Ramayan ने टीवी की दुनिया में मचा दिया था तहलका, बहत मुश्किल से हुई थी 'रावण' की खोज

37 साल पहले आई रामानंद सागर की Ramayan ने टीवी की दुनिया में मचा दिया था तहलका, बहत मुश्किल से हुई थी'रावण' की खोज

समाचार नामा 29 May 2024 9:00 am

कभी 50 रूपए में देहाड़ी करने वाले Dilip Joshi आज करोड़ों के है मालिक, ‘टप्पू के पापा’ की Networth जानकर उड़ जाएंगे होश

कभी 50 रूपए में देहाड़ी करने वाले Dilip Joshi आज करोड़ों के है मालिक,‘टप्पू के पापा’ की Networth जानकर उड़ जाएंगे होश

समाचार नामा 26 May 2024 4:00 pm

बॉलीवुड की इन फिल्मों पर बन चुके हैं टीवी सीरियल, महाभारत के बी आर चोपड़ा ने की थी शुरुआत

महाभारत ही नहीं, बी आर चोपड़ा ने ऐसे सीरियल का निर्माण किया है, जो बॉलीवुड फिल्मों पर बेस्ड हैं।

दैनिक जागरण 21 May 2024 1:01 pm

Video | 'ला पिला दे शराब' गाने के बाद अब पति Vicky Jain के साथ इस टीवी शो में नजर आएंगी Ankita Lokhande, इस खास शो का देखें प्रोमो

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शो में पति-पत्नी की लड़ाई काफी चर्चा में रही थी। हालात यहां तक आ गए थे कि लोग उनके अलग होने तक की अटकलें लगाने लगे थे। हालाँकि, बाद में इस जोड़ी के बीच सबकुछ ठीक हो गया और वे जल्द ही एक और रियलिटी शो में नज़र आएंगे। हाँ! आपने सही पढ़ा, बिग बॉस 17 के बाद अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आने वाले शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आने वाले हैं। इस कॉमेडी शो में कुकिंग के साथ-साथ मनोरंजन भी होगा। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता और विक्की की मस्ती नजर आ रही है। इसे भी पढ़ें: Pankaj Udhas Birthday Special | जब पंकज उधास के इस गाने से स्टूडियों में सभी हो गया थे इमोशनल, राज कपूर की भी आंखों में थे आंसू प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ''आपके चेहरे पर मुस्कान लाते हुए अंकिता और विक्की अपने कॉमेडी अंदाज के साथ आए हैं।'' क्लिप में देखा जा सकता है कि नीले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहने अंकिता अपने पति विक्की जैन से पूछती हैं कि वह आज डिनर में क्या खाएंगे। फिर विक्की जवाब देता है, कुछ भी। अंकिता ने इस मामले को इतनी गंभीरता से लिया कि उन्होंने इसे 'कुछ भी' के नारे के साथ अपने पति के सामने थाली में परोस दिया। ये देखकर विक्की का चेहरा उतर गया और बाद में चैनल ने इस प्रोमो में नए शो की घोषणा कर दी। इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan Cannes2024: फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन में ऐश्वर्या राय ने बिखेरे जलवे, काले रंग की पोशाक में खूबसूरत दिखी नए शो को लेकर पति-पत्नी हुए ट्रोल! लोग अंकिता और विक्की को दोबारा शो में देखकर काफी खुश हैं. लेकिन कुछ लोग ट्रोल करने से बाज नहीं आते। एक यूजर ने अंकिता और विक्की को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अगर ओवरएक्टिंग का भी कोई चेहरा होता।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में, इतना अपमानित होने के बाद भी.' वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, इतनी ओवरएक्टिंग क्यों। एक और कमेंट में लिखा है, ये दोनों शो को बर्बाद कर देंगे। आपने इन्हें शो में क्यों बुलाया है? अगर आप शो की टीआरपी चाहते हैं तो अब से इन्हें न लें। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रभासाक्षी 17 May 2024 3:03 pm

टीवी एक्ट्रेस Pavitra Jayaram की रोड एक्सीडेंट में मौत, कन्नड़-तेलुगु फिल्मों सें खूब कमानाय था नाम

लोकप्रिय कन्नड़ और तेलुगु एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की रविवार को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। हादसा हैदराबाद के मेहबूब नगर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की कार की एक बस से बेहद खतरनाक टक्कर हो गई, जिसके बाद पवित्रा जयराम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में उनकी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और एक्टर चंद्रकांत भी गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते वक्त हुआ। पवित्रा के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। यहां दिवंगत अभिनेता के करियर पर एक नजर डालें। इसे भी पढ़ें: फिल्म बॉर्डर की कास्ट के Pooja Bhatt और Sunil Shetty फिर साथ आएंगे नजर, ओटीटी पर आने वाली एक्शन थ्रिलर के बारे में जानें सब कुछ बता दें कि पवित्रा जयराम का जन्म और पालन-पोषण कर्नाटक में हुआ था और उन्हें कम उम्र से ही अभिनेता बनने का शौक था। उन्होंने कन्नड़ टीवी श्रृंखला, जोकाली से अपनी शुरुआत की। उन्होंने कन्नड़ के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी काम किया और तेलुगु सिनेमा में भी अपने शानदार काम से एक अलग पहचान बनाई। पवित्रा ने तेलुगु सीरियल्स में भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। पवित्रा को टीवी सीरियल 'तिलोत्तमा' से घर-घर में लोकप्रियता मिली। इसके अलावा वह तेलुगु सीरियल 'त्रिनयानी' से लोगों के बीच मशहूर हैं। इसे भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Ananya Panday ने किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा? त्रिनयनी शो त्रिनयनी की भविष्य को देखने की क्षमता की कहानी बताता है और अतीत अक्सर उसे परेशानी में डाल देता है। असफलताओं के बावजूद, वह अपने आसपास के लोगों को नुकसान से बचाने के लिए अपने उपहार का उपयोग करने का प्रयास करती है। इस शो में आशिका गोपाल पदुकोण, चंदू गौड़ा, श्री सत्या, प्रियंका चौधरी, विष्णु प्रिया, भावना रेड्डी, अनिल चौधरी और चल्ला चंदू भी शामिल थे। सुपरहिट तेलुगु फिल्म दिवंगत अभिनेता ने तेलुगु भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म बुचिनाइदु कैंड्रिगा में भी काम किया था। यह फिल्म अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले दो व्यक्तियों बालू और स्वप्ना से संबंधित है, जो प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन उनके परिवार उनके मिलन का विरोध करते हैं। जल्द ही, वे भाग गए, लेकिन उनके बड़ों ने उनका पीछा किया।

प्रभासाक्षी 13 May 2024 2:52 pm

Rohit Shetty के शो में अब सांप-मगरमच्छ से पंगा लेगा टीवी का ये 'राक्षस', इस एक्टर की KKK14 में सीट हुई पक्की

Rohit Shetty के शो में अबसांप-मगरमच्छ से पंगा लेगाटीवी का ये'राक्षस', इस एक्टर कीKKK14 में सीट हुई पक्की

समाचार नामा 11 May 2024 9:00 am

Anupamaa से निकलते ही Rohit Shetty के शो में एंट्री मारेगा ये एक्टर, Khatron Ke Khiladi 14 में पक्की हुई सीट

Anupamaa से निकलते ही Rohit Shetty के शो में एंट्री मारेगा ये एक्टर,Khatron Ke Khiladi 14 में पक्की हुई सीट

समाचार नामा 10 May 2024 12:00 pm

काजल लगाओ, अदाएं दिखाओ, 'हीरामंडी' का ऐसे दिया ऑडिशन, सेलेक्ट हुई टीवी एक्ट्रेस

श्रुति ने 'हीरामंडी' में सायमा का रोल अदा किया है जो मनीषा कोयराला उर्फ मल्लिका जान की नौकरानी होती हैं. सीरीज में सायमा बायसनेस और इनइक्वालिटी झेलती हैं. खुद का म्यूजिकल करियर बनाने के जिद ठानती हैं, लेकिन मल्लिका सायमा को बेच देती हैं.

आज तक 9 May 2024 8:30 am

सायंतनी घोष को क्यों पसंद है लंबे चलने वाले टीवी शो, मुझे स्थिरता पसंद है

सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) जो इन दिनों टीवी शो दहेज दासी (Dahej Daasi) में खलनायक विंध्या देवी के रोल में दर्शकों का दिल जीत रही हैं, टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर खुश हैं. बड़ी सफाई से वे इसका कारण बताते हुए कहती हैं कि यह इनकम का एक रेगुलर ...

वेब दुनिया 8 May 2024 5:57 pm

Mahabharat Returns on TV | टीवी पर लौटी बीआर चोपड़ा की 'महाभारत', जानें कब और कहां देखें यह पौराणिक शो?

महाभारत एक ऐसा शो है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। यह सीरियल उस समय प्रसारित हुआ था जब सभी घरों में टीवी नहीं हुआ करते थे। लेकिन लोग इस सीरियल को देखने के इतने शौकीन थे कि वे अपने पड़ोसियों के घर पर बैठकर घंटों तक महाभारत देखते थे। महाभारत की कहानी सबसे पहले टेलीविजन पर बीआर चोपड़ा ने दिखाई थी। उनका शो इतने सालों बाद भी दर्शकों के बीच हिट है. बीआर चोपड़ा के बाद एकता कपूर भी 'महाभारत' शो लेकर आईं, लेकिन पुराने शो का क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ। समय-समय पर इस शो का जिक्र किसी न किसी वजह से होता रहता है। इसी बीच महाभारत सीरियल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इसे भी पढ़ें: Watch Promo Video | SS Rajamouli ने Baahubali: Crown of Blood एनीमेशन सीरीज का अनावरण किया रामानंद सागर की रामायण जितनी मशहूर है उतना ही क्रेज बीआर चोपड़ा की महाभारत का भी हमेशा से रहा है। यह धारावाहिक 1988 में दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। तत्कालीन कलाकारों में नितीश भारद्वाज, गूफ़ी पेंटल, मुकेश खन्ना, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर, गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार, गिरिजा शंकर और रूपा गांगुली ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। जिन लोगों ने अभी तक बीआर चोपड़ा की महाभारत नहीं देखी है या फिर इसे दोबारा देखने के इच्छुक हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का प्रसारण दूरदर्शन पर ही किया जा रहा है। यह शो सोमवार से शनिवार शाम 5 बजे देखा जा सकता है। अब तक इन प्लेटफॉर्म्स पर शो को री-टेलीकास्ट किया जा चुका है बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का प्रसारण डीडी भारती, कलर्स चैनल और स्टार भारत पर हो चुका है। इसे भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 | दो साल बाद Shilpa Shinde की चैनल से लड़ाई हुई खत्म, KKK 14 में शामिल होने को तैयार शो के बारे में आपको बता दें कि मशहूर सीरियल महाभारत 1988 में टीवी पर रिलीज हुआ था. रामायण की तरह ये सीरियल भी घर-घर में हिट था। इस धारावाहिक का निर्देशन बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने संयुक्त रूप से किया था। सीरियल में नीतीश भारद्वाज ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था और द्रौपदी के किरदार में रूपा गांगुली घर-घर में मशहूर हो गईं। इस सीरियल ने सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किये थे। प्रवीण कुमार सोबती ने भीम और पंकज धीर ने कर्ण की भूमिका निभाई थी। गुफी पेंटल ने शकुनी और गजेंद्र चौहान ने युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल में दुर्योधन का किरदार निभाकर पुनीत इस्सर ने खूब वाहवाही लूटी थी. इस सीरियल में शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। वह महागाथा, जिसने बनाया भारत को महान! देखिए दूरदर्शन की खास पेशकश 'महाभारत'! देखना न भूलें, सोमवार से शनिवार, शाम 5:00 बजे सिर्फ डीडी नेशनल पर। #Mahabharat | #MahabharatOnDD pic.twitter.com/igXQjq96CW — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) May 8, 2024

प्रभासाक्षी 8 May 2024 5:43 pm

टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस के नाम पर लगी Khatron Ke Khiladi 14 की मोहर, कभी कलर्स चैनल संग हो गया था बड़ा पंगा

टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस के नाम पर लगीKhatron Ke Khiladi 14 की मोहर, कभी कलर्सचैनल संग हो गया था बड़ा पंगा

समाचार नामा 8 May 2024 12:00 pm

​​​​​​​Rohit Shetty के शो में खतरों से खेलेगी टीवी की मधुबाला, अपनी ही बेस्ट फ्रेंड को KKK 14 में देंगी कांटे की टक्कर

​​​​​​​Rohit Shetty के शो में खतरों से खेलेगी टीवी की मधुबाला, अपनी ही बेस्ट फ्रेंड को KKK 14 में देंगी कांटे की टक्कर

समाचार नामा 8 May 2024 9:00 am

क्या Kundali Bhagya को अलविदा कहने वाले है पारस कलनावत ? एक्टर के इस बयान ने फैन्स को कर दिया दुखी

क्याKundali Bhagya को अलविदा कहने वाले हैपारस कलनावत? एक्टर के इस बयान ने फैन्स को कर दिया दुखी

समाचार नामा 7 May 2024 9:00 am

43 साल की Shweta Tiwari के हॉट सिजलिंग अवतार ने छुड़ाए यूजर्स के पसीने, एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका

43 साल कीShweta Tiwari के हॉट सिजलिंग अवतार ने छुड़ाए यूजर्स के पसीने, एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका

मनोरंजन नामा 6 May 2024 10:00 pm

सना सैय्य के बाद अब एक और लीड स्टार ने भी छोड़ा Kundali Bhagya का साथ, इस वजह से शो को कहा अलविदा

सना सैय्य के बाद अब एक और लीड स्टार ने भी छोड़ाKundali Bhagya का साथ, इस वजह से शो को कहा अलविदा

समाचार नामा 6 May 2024 9:00 pm

नेशनल टीवी पर अपना मजाक उड़ता देख भड़के करण जौहर, कॉमेडियन ने मांगी माफी

Roasting of Karan Johar: आजकल सेलेब्स की रोस्टिंग करना आम बात हो गया है। रोस्टिंग के दौरान कई बार कॉमेडियन अपनी हदें भी पार कर जाते हैं। हाल ही में एक रियलिटी शो में करण जौहर को उनकी गैरमौजूदगी में रोस्ट किया गया। शो में करण जौहर का जमकर मजाक उड़ाया ...

वेब दुनिया 6 May 2024 1:50 pm

छोटे पर्दे पर फिर वापसी कर रहा है Dekh Bhai Dekh टीवी शो, दूसरे सीजन को लेकर शेखर सुमन ने दे दिया बड़ा हिंट

छोटे पर्दे पर फिर वापसी कर रहा हैDekh Bhai Dekh टीवी शो, दूसरे सीजन को लेकरशेखर सुमन ने दे दिया बड़ा हिंट

समाचार नामा 6 May 2024 12:00 pm

IPL के बाद टीवी पर दस्तक देने वाला है यह मच अवेटेड रियलिटी शो, छोटे पर्दे के ये दिग्गज सितारे बनेंगे कंटेस्टेंट

IPL के बाद टीवीपर दस्तक देने वाला है यह मच अवेटेड रियलिटी शो, छोटे पर्दे के ये दिग्गजसितारे बनेंगे कंटेस्टेंट

मनोरंजन नामा 4 May 2024 11:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 बाकी कंटेस्टेंट की नींद उड़ाने आ रही ये फेमस टीवी एक्ट्रेस, अपनी ही बेस्ट फ्रेंड से करेंगी दो-दो हाथ

Khatron Ke Khiladi 14बाकी कंटेस्टेंट की नींद उड़ाने आ रही ये फेमस टीवी एक्ट्रेस,अपनी ही बेस्ट फ्रेंड से करेंगी दो-दो हाथ

समाचार नामा 4 May 2024 6:00 pm

YRKKH के निर्देशक Rajan Shahi ने एक और टीवी सीरियल का किया अनाउंसमेंट, जानिए क्या होगा शो का टाइटल और कहानी

YRKKH के निर्देशक Rajan Shahiने एक और टीवी सीरियल का किया अनाउंसमेंट, जानिए क्या होगा शो का टाइटल और कहानी

मनोरंजन नामा 4 May 2024 4:30 pm

BJP का दामन थामते ही जोरो शोरो से चुनाव प्रचार में लगी Rupali Ganguly, 'अनुपमा' को देखने के लिए उमड़ी भीड़

BJP का दामन थामते ही जोरो शोरो से चुनाव प्रचार में लगी Rupali Ganguly, 'अनुपमा' को देखने के लिए उमड़ी भीड़

मनोरंजन नामा 4 May 2024 2:00 pm

43 की उम्र और दो बच्चों की माँ होने के बाद भी ग्लैमर से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देती है Shweta Tiwari, हुस्न देख फिसल जाएगा दिल

43 की उम्र और दो बच्चों की माँ होने के बाद भी ग्लैमर से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देती हैShweta Tiwari,हुस्न देख फिसल जाएगा दिल

मनोरंजन नामा 4 May 2024 1:30 pm

टेलीकास्ट होते ही TRP की लिस्ट में भौकाल मचा देंगे ये 8 अपकमिंग TV Shows, 'नागिन 7' छीनेगा Anupama के सिर का ताज

टेलीकास्ट होते ही TRP की लिस्ट में भौकाल मचा देंगे ये8 अपकमिंग TV Shows,'नागिन 7' छीनेगा Anupama के सिर का ताज

मनोरंजन नामा 4 May 2024 10:06 am

Rupali Ganguly के साथ रोमांस करते देख Gaurav Khanna की रियल लाइफ अनुपमा को होती है जलन, जवाब सुन चौंक गए फैंस

Rupali Gangulyके साथ रोमांस करते देख Gaurav Khanna की रियल लाइफ अनुपमा को होती है जलन,जवाब सुन चौंक गए फैंस

समाचार नामा 3 May 2024 9:00 pm

सलमान खान की मच अवेटेड शो Bigg Boss OTT 3 में होगी इस फेमस टीवी एक्ट्रेस की एंट्री, सबसे विवादितTV शो में आ चुकी है नजर

सलमान खान की मच अवेटेड शोBigg Boss OTT 3में होगी इस फेमस टीवी एक्ट्रेस की एंट्री,सबसे विवादितTV शो में आ चुकी है नजर

मनोरंजन नामा 3 May 2024 5:00 pm

Anupamaa: बीजेपी में शामिल होने के बाद शो छोड़ देंगी रूपाली गांगुली? यहाँ जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है

रुपाली गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अनुपमा एक्ट्रेस ने आज अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया। उन्होंने घोषणा की कि उनकी संयुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू कर दिया है और आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शामिल हो गईं। उन्होंने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की मौजूदगी में इसकी घोषणा की। विनोद तावड़े ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और रूपाली ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के कारण समाज में कई प्रगतिशील बदलाव देखे हैं और इसलिए वह उनके साथ जुड़ना चाहती हैं। उन्होंने अपने अनुयायियों से इस यात्रा में उनका समर्थन करने को कहा। इसे भी पढ़ें: Swara Bhasker Vs Kangana Ranaut | कंगना रनौत से तुलना किए जाने पर स्वरा भास्कर का आया जोरदार रिएक्शन, दोनों के बीच बड़ा अंतर बताया रूपाली के बीजेपी में शामिल होने पर राजन शाही अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें रूपाली पर खुशी और गर्व है। उन्होंने कहा कि वह एक समर्पित व्यक्ति हैं और अपने काम के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश को रूपाली जैसे लोगों की साझा राजनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: Panchayat Season 3 | पंचायत सीज़न 3 की रिलीज़ डेट घोषित, जितेंद्र कुमार की कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ से इस बार क्या उम्मीद करें? उन्होंने यह भी कहा कि स्मृति ईरानी ने बीजेपी में शामिल होकर इंडस्ट्री को गौरवान्वित किया है और वह चाहते हैं कि रूपाली स्मृति ईरानी से प्रेरणा लें. अब रुपाली के राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनके बारे में बातें कर रहे हैं. उनके फैंस जश्न मना रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुपमा छोड़ देंगी रूपाली? हालाँकि, कुछ लोग चिंतित हैं कि क्या उन्हें भाजपा के हिस्से के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अनुपमा को छोड़ना होगा। फिल्मीबीट ने शो के एक सूत्र से बात की जो रूपाली द्वारा अनुपमा छोड़ने की इन अफवाहों को सुनकर हंस पड़ा। सूत्र ने कहा कि अनुपमा उनके लिए एक बच्चे की तरह हैं और वह कभी भी शो छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकतीं। राजनीति में आने के बाद भी रूपाली शो का हिस्सा बनी रहेंगी। सूत्र ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अच्छे से प्रबंधित किया है और यह उनके ताज में एक और पंख जुड़ गया है। बीजेपी में शामिल होने पर रूपाली गांगुली का भाषण देखें शो के बारे में बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, और्रा भटनागर, त्रिशान शाह, सुधांशु पांडे, निशी सक्सेना, आशीष मेहरोत्रा, अल्पना बुच, वकार शेख, पारख मदान, दिशी दुग्गल आध्या बारोट, निधि शाह, कुंवर अमरजीत सिंह, चांदनी भगवानानी भी हैं।

प्रभासाक्षी 2 May 2024 6:04 pm

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर कपल Rupali Ganguly ओए Gaurav Khanna के बीच चल रही कोल्ड वॉर, इस एक्ट्रेस ने खोल डाली पोल

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर कपलRupali Ganguly ओए Gaurav Khanna के बीच चल रही कोल्ड वॉर, इस एक्ट्रेस ने खोल डाली पोल

समाचार नामा 2 May 2024 6:00 pm

Parineeti Chopra के साथ अमर सिंह चमकीला के बाद, Diljit Dosanjh इस फिल्म में Neeru Bajwa के साथ करेंगे अभिनय

लगभग 11 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा लोकप्रिय फ्रेंचाइजी, जट्ट एंड जूलियट की तीसरी किस्त के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ पोस्टर साझा किए और जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज डेट का भी खुलासा किया। आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 28 जून को दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। दिलजीत ने पोस्ट के साथ लिखा, फतेह और पूजा वापस आ गए हैं। जट्ट एंड जूलियट 3 दुनिया भर में 28 जून को रिलीज हो रही है। इसे भी पढ़ें: मशहूर निर्माता-निर्देशक SS Rajamouli ने एनिमेटेड सीरीज Baahubali: Crown of Blood की घोषणा की अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी जट्ट एंड जूलियट पहली बार 2012 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स 2013 में कई पुरस्कार भी जीते। एक साल बाद, दूसरी किस्त जारी की गई। भले ही दिलजीत और नीरू के किरदारों को दोहराया गया था, लेकिन कहानी सीधे तौर पर पिछली फिल्म से जुड़ी नहीं थी। फ्रैंचाइज़ी का दूसरा संस्करण भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा और अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई, जिसने अपनी पूर्ववर्ती फिल्म के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसे 2018 में इंस्पेक्टर नॉटी के नाम से बंगाली भाषा में भी बनाया गया था। इसे भी पढ़ें: Satyajit Ray Birth Anniversary: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी था फिल्ममेकर सत्यजीत रे का दीवाना, ऑस्कर के लिए की थी पैरवी इस बीच, दिलजीत की नवीनतम पेशकश, अमर सिंह चमकीला, जो लोकप्रिय स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इसे दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर नाम के प्रसिद्ध गायकों पर आधारित थी, जिन्हें 1980 के दशक में उनके द्वारा बनाए गए विषयों पर विवादास्पद माना जाता था। चूँकि पिछले सप्ताहांत में कोई बड़ी नाटकीय फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई थी, अमर सिंह चमकीला ओटीटी पर अपेक्षित लोकप्रियता हासिल कर रही है। View this post on Instagram A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

प्रभासाक्षी 2 May 2024 2:36 pm

Anupamaa और YRKKH की सक्सेस के बाद राजन शाही ने अनाउंस की एक और प्रेम कहानी, आसमान छुएगी शो की TRP

Anupamaa और YRKKH की सक्सेस के बाद राजन शाही ने अनाउंस की एक और प्रेम कहानी, आसमान छुएगी शो कीTRP

समाचार नामा 2 May 2024 12:00 pm

आलिशान अपार्टमेंट लग्जरी गाडियां करोड़ों में Rupali Ganguly की Networth, टीवी के बाद अब पॉलिटिक्स में बजाएंगी डंका

आलिशान अपार्टमेंट लग्जरी गाडियां करोड़ों मेंRupali Ganguly की Networth,टीवी के बाद अब पॉलिटिक्स में बजाएंगी डंका

समाचार नामा 2 May 2024 9:00 am

क्या बंद होने वाला है Rajan Shahi का पॉपुलर शो Anupama ? रुपाली गांगुली के राजनीति में आते ही लोग लगा रहे अटकलें

क्याबंद होने वाला है Rajan Shahi का पॉपुलर शो Anupama ?रुपाली गांगुली के राजनीति में आते ही लोग लगा रहे अटकलें

समाचार नामा 1 May 2024 9:00 pm

टीवी की TRP में हमेशा टॉप पर रही Rupali Ganguly क्या राजनीति के पर्दे हासिल कर पाएंगी Smriti Irani जितना ऊंचा मुकाम ?

टीवी की TRP में हमेशा टॉप पर रहीRupali Ganguly क्या राजनीति के पर्दे हासिल कर पाएंगीSmriti Irani जितना ऊंचा मुकाम ?

समाचार नामा 1 May 2024 4:45 pm

BJP में शामिल होते ही Rupali Ganguly के इस थ्रो-बैक वीडियो ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका, यूजर्स ले रहे मजे

BJP में शामिल होते हीRupali Ganguly के इस थ्रो-बैक वीडियो ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका,यूजर्स ले रहे मजे

मनोरंजन नामा 1 May 2024 3:00 pm

अब एक्टिंग के बाद राजनीति करेंगी 'अनुपमा', BJP का दमन थामते ह Rupali Ganguly ने कह दी ये बड़ी बात

अब एक्टिंग के बाद राजनीति करेंगी 'अनुपमा', BJP का दमन थामते ह Rupali Ganguly ने कह दी ये बड़ी बात

समाचार नामा 1 May 2024 3:00 pm

क्या 10 साल छोटे इस एक्टर को डेट कर रह है 43 साल की Shweta Tiwari ? एक्टर ने खुद बताया सच

क्या 10 साल छोटे इस एक्टर को डेट कर रह है 43 साल की Shweta Tiwari ?एक्टर ने खुद बताया सच

मनोरंजन नामा 1 May 2024 2:30 pm

राजन शाही ने खोली Rupali Ganguly और Gaurav Khanna की पोल, डायरेक्टर के इस खुलासे को सुन फैन्स को लगेगा बड़ा झटका

राजन शाही ने खोली Rupali Ganguly और Gaurav Khanna की पोल,डायरेक्टर के इस खुलासे को सुन फैन्स को लगेगा बड़ा झटका

समाचार नामा 30 Apr 2024 12:00 pm

43 साल की उम्र में भी कहर ढाती है Shweta Tiwari की खूबसूरती, एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने इन्टरनेट पर मचाया तहलका

43 साल की उम्र में भी कहर ढाती है Shweta Tiwari की खूबसूरती, एक्ट्रेस कीलेटेस्ट तस्वीरोंने इन्टरनेट पर मचाया तहलका

मनोरंजन नामा 29 Apr 2024 11:00 pm

करण कुंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, एक्टर के टीवी करियर को लेकर कही ये बात

बहुआयामी व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले करण कुंद्रा जब भी स्क्रीन पर आते हैं अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं। फिलहाल करण कोई टेलीविजन शो नहीं कर रहे हैं लेकिन आखिरी बार उन्हें एक वेब शो में देखा गया था। हाल ही में, अभिनेता फैसल शेख के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए और अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बारे में खुलकर बात की। शेख से बात करते हुए करण को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आती है। बातचीत तब शुरू हुई जब फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू ने करण से पूछा कि क्या एक टेलीविजन अभिनेता को बॉलीवुड में बड़ा नाम बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। करण ने समझाया, आप फैसू हैं। चाहे टेलीविजन हो, ओटीटी हो या फिल्म, आप फैजू ही रहेंगे। इसे भी पढ़ें: Mahadev Betting App Case | गिरफ्तारी से बचने के लिए Sahil Khan ने की चार दिन में 1800 किलोमीटर की यात्रा, 40 घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने दबौचा करण कुंद्रा को याद आए सुशांत सिंह राजपूत: आगे करण कुंद्रा ने बताया कि कैसे यह प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि व्यक्ति पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा, ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने इसे बड़ा बनाया। शाहरुख खान टेलीविजन की वजह से शाहरुख खान बन गए। कुंद्रा ने कहा, प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता। बहुत सारे लोग हैं। मेरे एक बहुत करीबी दोस्त, सुशांत (सुशांत सिंह राजपूत) टेलीविजन से उभरे। लेकिन यह सुशांत और शाहरुख सर हैं, वे अजेय थे। बिग बॉस 15 फेम ने आगे कहा, ऐसे कई फिल्मस्टार हैं, जो फिल्मस्टार बनने में असमर्थ हैं। अगर वे टेलीविजन से नहीं थे तो ऐसा क्यों हुआ? कई ऐसे हैं जो बड़ी फिल्मों में लॉन्च हुए और गायब हो गए। करण ने बताया कि कैसे लोग कुछ बड़ा न कर पाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं लेकिन अपने ऑडिशन पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सब कुछ प्रतिभा पर निर्भर करता है। इसे भी पढ़ें: THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल करण कुंद्रा के आखिरी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, अभिनेता को एरिका फर्नांडिस के साथ लव अधूरा नामक एक वेब शो में अभिनय करते देखा गया था। लव अधूरा एक रोमांटिक थ्रिलर है जो प्रेमी जोड़े, सुमित और नंदिता के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी भूमिका क्रमशः करण और एरिका ने निभाई है। करण कुंद्रा के पेशेवर जीवन के बारे में अधिक जानकारी: चाहे वह अभिनय हो, मेजबानी हो या किसी टीम का नेतृत्व करना हो, करण कुंद्रा की प्रतिभा कभी छुपी नहीं रही। अभिनेता ने मनोरंजन उद्योग में अभिनय के साथ अपनी यात्रा शुरू की और कितनी मोहब्बत है, ये कहां आए हम, दिल ही तो है और तेरे इश्क में घायल जैसे कई शो में अभिनय किया। उन्होंने एमटीवी रोडीज़, टेम्पटेशन आइलैंड, लव स्कूल और कई रियलिटी शो को भी जज किया। अभिनेता विवादास्पद रियलिटी शो, बिग बॉस 15 में एक प्रतियोगी थे। करण कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं, जिनमें मुबारकां, थैंक यू फॉर कमिंग और हालिया तेरा क्या होगा लवली समेत कुछ अन्य फिल्में शामिल हैं।

प्रभासाक्षी 29 Apr 2024 6:10 pm

टीवी की ये संस्कारी बहु होगी Bigg Boss OTT 3 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स, सलमान खान के शो में बाकियों का जना करेगी हराम

टीवी की ये संस्कारी बहु होगीBigg Boss OTT 3 की सबसे महंगीकंटेस्टेंट्स, सलमान खान के शो में बाकियों का जना करेगी हराम

मनोरंजन नामा 29 Apr 2024 10:36 am

फेमस कॉमेडियन और एक्ट्रेस Bharti Singh ने खोला टीवी इंडस्ट्री का कच्चा-चिट्ठा, डायरेक्टर्स को लेकर एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात

फेमस कॉमेडियन और एक्ट्रेसBharti Singh ने खोला टीवी इंडस्ट्री का कच्चा-चिट्ठा,डायरेक्टर्स को लेकर एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात

समाचार नामा 27 Apr 2024 12:00 pm

पॉपुलर TV शो Anupama से काटने वाला है इस अहम किरदार का पत्ता, मिथुन चक्रवर्ती के साथ है ख़ास रिश्ता

पॉपुलर TV शो Anupama से काटने वाला है इस अहमकिरदार का पत्ता,मिथुन चक्रवर्ती के साथ है ख़ास रिश्ता

समाचार नामा 26 Apr 2024 6:00 pm

Raj and DK आज अनाउंस करेंगे Anupama Parameswaran की नई फिल्म का टाइटल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई फैन्स को खुशखबरी

Raj and DK आज अनाउंस करेंगेAnupama Parameswaran की नई फिल्म का टाइटल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई फैन्स को खुशखबरी

मनोरंजन नामा 26 Apr 2024 6:15 am

शादी के 3 साल बाद ही Kundali Bhagya फेम इस एक्टर की उजड़ने वाली है गृहस्थी, जानिए क्यों हो रहा तलाक ?

शादी के 3 साल बाद ही Kundali Bhagya फेम इस एक्टर की उजड़ने वाली है गृहस्थी, जानिए क्यों हो रहा तलाक ?

समाचार नामा 25 Apr 2024 9:00 am

Chetan Vadnere Wedding | मराठी टीवी सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन वडनेरे ने रचाई शादी, खूबसरत तस्वीरें शेयर की

Chetan Vadnere And Rujuta Dharap Wedding | इस वक्त हर तरफ भीड़ है। इसी तरह कई सेलिब्रिटीज भी शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। अमृता बाने और शुभंकर एकबोटे की शाही शादी कल (रविवार- 21 अप्रैल) हुई। ऐसे में अब मराठी सीरियल 'थिपक्याया रंगोली' और 'फुलपखारु' से फैंस के बीच सुर्खियों में आए एक्टर चेतन वडनेरे आज (22 अप्रैल 2024) एक्ट्रेस रितुजा धरप के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इसे भी पढ़ें: Gaurav Khanna उर्फ अनुज कपाड़िया छोड़ेंगे रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो Anupamaa? यहां जानिए अभिनेता ने क्या कहा कुछ घंटे पहले ही एक्टर ने खुद शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फिलहाल दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। शादी में दोनों ने ट्रेडिशनल मराठमोला लुक अपनाया। शादी में चेतन बैंगनी रंग की धोती पहने नजर आ रहे हैं, जो चेतन से मैच करते हुए दुल्हन रितुजा के साथ अकही और नीली नौवार साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। दोनों ने यह खास लुक सप्तपदी (टेलीविजन एक्टर) के लिए चुना है। वरमाला पहने हुए रितुजा ने पीले और बैंगनी रंग की साड़ी पहनी है। वहीं चेतन ने गोल्डन इसे भी पढ़ें: Badshah and Hania Aamir Dating!! दुबई में पाकिस्तानी एक्टर हनिया आमिर के साथ घूम रहे बादशाह, डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं 22.04.2024 सदा मंगलम चेतन ने शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर की हैं। चेतन और रितुजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि कई सेलिब्रिटीज ने भी नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं. रितुजा बागवे, हृथा दुर्गुले, नम्रता प्रधान, मेघना एरांडे, तृष्णा चंद्रात्रे, अद्वैत कडाने, अक्षर कोठारी जैसी कई हस्तियों ने दोनों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। View this post on Instagram A post shared by Chetan D Vadnere (@chetan_vadnere)

प्रभासाक्षी 22 Apr 2024 5:00 pm

Gaurav Khanna उर्फ अनुज कपाड़िया छोड़ेंगे रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो Anupamaa? यहां जानिए अभिनेता ने क्या कहा

अनुपमा पिछले चार सालों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। रूपाली गांगुलके बाद जिस शख्स ने शो से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है वो हैं गौरव खन्ना। अनुपमा और अनुज की जोड़ी टीवी दर्शकों को खूब पसंद आती है। जब से गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया के रूप में शो में प्रवेश किया, तब से वह शो की जान बन गए। हालाँकि, मौजूदा कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है और ऐसा लगता है कि मुख्य अभिनेता भी इससे सहमत नहीं हैं। इसे भी पढ़ें: Anniversary special: जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ अपने 'झट पट' रोका समारोह के बारे में बात की अनुपमा छोड़ेंगे गौरव खन्ना? इन दिनों डेली सोप में अनुपमा और अनुज का सेपरेशन ट्रैक चल रहा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि श्रुति (सुकृति कांडपाल) का ट्रैक जल्द ही खत्म हो जाएगा और अनुपमा फिर से अनुज की जिंदगी में आ जाएगी। लेकिन गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबर से लोग काफी परेशान हो गए हैं. हाँ! आपने सही पढ़ा, काफी समय से खबर आ रही थी कि गौरव खन्ना अनुपमा शो छोड़ रहे हैं। अब इस पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसे भी पढ़ें: Ranveer Singh Deepfake Video | वायरल डीपफेक वीडियो के बाद रणवीर सिंह ने दर्ज कराई शिकायत, एफआईआर दर्ज गौरव खन्ना ने क्या कहा? ऐसी अफवाहों पर गौरव खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया। मुझे इसमें कोई सच्चाई नहीं दिखती, क्योंकि मैं अपने शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मुझे अभी तक ऐसी कोई बात नहीं पता है। इस खबर का कोई आधार नहीं है। बहुत कुछ अनुपमा अभिनेता ने कहा, इन दिनों फर्जी खबरें ऑनलाइन दिखाई देती हैं। मैं समझता हूं कि जब लोगों को कोई शो पसंद आता है तो उनकी अपनी राय होती है, लेकिन यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है। इसके अलावा, गौरव खन्ना ने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर विश्वास न करने के लिए कहा। उन्होंने यहां तक कहा कि वह स्टार प्लस के डेली सोप पर बहुत मेहनत कर रहे हैं और चाहते हैं कि यह शो चार्ट में टॉप पर रहे।

प्रभासाक्षी 22 Apr 2024 4:42 pm

तेजस्वी प्रकाश से लेकर Kapil Sharma तक इन टीवी स्टार्स की फीस उड़ा देगी आपके होश, हर एपिसोड के लिए चार्ज करते हा मोटी रकम

तेजस्वी प्रकाशसे लेकर Kapil Sharma तक इन टीवी स्टार्स की फीस उड़ा देगी आपके होश,हर एपिसोड के लिए चार्ज करते हा मोटी रकम

मनोरंजन नामा 22 Apr 2024 7:21 am

छोटे पर्दे की इस मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ा पॉपुलर शो Kundali Bhagya का साथ, नाम जानकर आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

छोटे पर्दे की इस मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ा पॉपुलर शोKundali Bhagya का साथ, नाम जानकर आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

मनोरंजन नामा 18 Apr 2024 4:00 pm

फेमस टीवी एक्ट्रेस Rubina Dilaik की बेटी के साथ हो गया था बड़ा हादसा, जानिए अब कैसी है अभिनेत्री की बेटी की तबियत

फेमस टीवी एक्ट्रेस Rubina Dilaik की बेटी के साथ हो गया था बड़ा हादसा,जानिए अब कैसी है अभिनेत्री की बेटी की तबियत

मनोरंजन नामा 17 Apr 2024 10:30 pm

Anupama की सीधी साधी सी दिखने वाली 'डिंपल' के ब्रालेस अवतार ने उड़ाए फैन्स के होश, एक्ट्रेस का किलर लुक पर फैंस बोले 'आग लगा दी'

Anupama कीसीधी साधी सी दिखने वाली'डिंपल' के ब्रालेस अवतार ने उड़ाए फैन्स के होश, एक्ट्रेसकाकिलर लुक पर फैंस बोले'आग लगा दी'

मनोरंजन नामा 15 Apr 2024 3:10 pm

सलमान खान के घर के बाहर 3 राउंड फायरिंग, हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

Salman Khan: लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के 4.50 बजे फायरिंग हो गई है। इस घटना के वक्त सलमान खान मुंबई स्थित अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही मौजूद थे। दो अज्ञात व्यक्तियों ने ...

वेब दुनिया 14 Apr 2024 10:51 am

पहले पहले टीवी-सिनेमा पर बजाया डंका और अब राजनीति में गाड़ेंगी झंडे, लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल लड़ने लिए तैयार है ये एक्ट्रेसेस

पहलेपहले टीवी-सिनेमा पर बजाया डंकाऔर अब राजनीति में गाड़ेंगी झंडे, लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल लड़ने लिए तैयार है ये एक्ट्रेसेस

मनोरंजन नामा 5 Apr 2024 10:30 am

Rupali Ganguly Birthday Special : 'मोनिषा से अनुपमा तक' रुपाली गांगुली कैसे बनी TV की टॉप एक्ट्रेस, पढ़िए उनकी फर्श से अर्श तक की कहानी

Rupali Ganguly Birthday Special :'मोनिषा से अनुपमा तक' रुपाली गांगुली कैसे बनी TV की टॉप एक्ट्रेस, पढ़िए उनकी फर्श से अर्श तक की कहानी

मनोरंजन नामा 5 Apr 2024 9:30 am

Rupali Ganguly Birthday Special : बॉलीवुड से रिश्ता, 7 की उम्र में डेब्यू, TV की टॉप एक्ट्रेस, 'अनुपमा' की ये बातें जानकर रह जाएंगे भौचक्के

Rupali Ganguly Birthday Special :बॉलीवुड से रिश्ता,7 की उम्र में डेब्यू, TV की टॉप एक्ट्रेस, 'अनुपमा' की ये बातें जानकररह जाएंगे भौचक्के

समाचार नामा 5 Apr 2024 8:00 am

‘ब्लडी सम गाइनैक’ डॉक्टर को गालियां देना TV की 'अनुपमा' Rupali Ganguly को पड़ा भारी, Video देखते ही यूजर्स ने लगाई लताड़

‘ब्लडी सम गाइनैक’ डॉक्टर को गालियां देना TV की 'अनुपमा' Rupali Ganguly को पड़ा भारी, Video देखते ही यूजर्स ने लगाई लताड़

समाचार नामा 4 Apr 2024 12:00 pm

Vikrant Massey के Birthday पर एक क्लिक में पढ़िए उनका फर्श से अर्श तक का सफर, टीवी हो से शुरू किया था करियर

Vikrant Massey के Birthday पर एक क्लिक में पढ़िए उनका फर्श से अर्श तक का सफर, टीवी हो से शुरू किया था करियर

मनोरंजन नामा 3 Apr 2024 7:13 am

प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने किया Parineeti Chopra का दिमाग खराब, अब एक्ट्रेस ने उठा लिया बड़ा कदम

प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने कियाParineeti Chopra का दिमाग खराब, अब एक्ट्रेस ने उठा लिया बड़ा कदम

समाचार नामा 1 Apr 2024 4:15 pm

Pregnancy Rumours पर बार-बार सफाई क्यों दे रही हैं Parineeti Chopra? अब वीडियो भी दे रहा हैं नयी अफवाहों को जन्म!

परिणीति चोपड़ा हर जगह दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली के साथ अपनी आने वाली नई फिल्म अमर सिंह चमकीला का प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ रही है और अभिनेत्री इसके प्रचार में व्यस्त है। पिछले कुछ दिनों में परिणीति कई बार मीडिया में नजर आईं और उनमें से ज्यादातर ने उनकी गर्भावस्था की अफवाहों को हवा दी। जबकि अभिनेत्री पहले ही अपनी गर्भावस्था की अफवाहों का जवाब दे चुकी है। अब एक बार फिर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है जिसके बाद हमेशा के लिए अफवाहों पर विराम लग गया है। इसे भी पढ़ें: Amar Singh Chamkila Promotions के दौरान Imtiaz Ali ने जब वी मेट 2 और लव आज कल 3 पर किया बड़ा खुलासा परिणीति चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज किया परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वीडियो साझा किया। पूरे देश में अमर सिंह चमकीला के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री पूरी तरह सफेद परिधान में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लेज़र के साथ सफेद टॉप और पतलून पहनी थी, जो बॉस लेडी वाली छवि पेश कर रही थी। हालाँकि यह पोशाक थोड़ी लूज फिटिंग वाली है, फिर भी यह उनकी पिछली कुछ पोशाकों की तुलना में बेहतर फिटिंग वाली है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा- पीओवी: आज सभी फिट कपड़े पहने हुए हैं क्योंकि जब मैंने काफ्तान ड्रेस ट्राई की थी...और फिर गर्भावस्था से संबंधित सभी सुर्खियों का एक मोंटाज चलाया। वीडियो का अंत परिणीति द्वारा 'नहीं' में सिर हिलाने के साथ होता है। मेरा फिटेड कपड़ों का युग। वह हंसते हुए इमोटिकॉन के साथ कैप्शन में लिखती हैं। इसे भी पढ़ें: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म Shaitaan जल्द ही होगी ओटीटी पर रिलीज | Details Inside परिणीति चोपड़ा के नए रील वीडियो पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया जैसे ही परिणीति चोपड़ा ने वीडियो ऑनलाइन शेयर किया, उनके कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों को उनका लुक, गिरा हुआ दिल और दिल की आंखों वाला इमोटिकॉन पसंद आया। कुछ लोगों ने परिणीति से अफवाहों और उसे फैलाने वाले लोगों पर ध्यान न देने को कहा। और कुछ लोग अभी भी गर्भावस्था की अफवाहों के साथ चले गए और उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अभी भी गर्भवती दिखती हैं। अमर सिंह चमकीला एक आगामी ओटीटी फिल्म है जो प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला (दिलजीत दोसांझ द्वारा अभिनीत) और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की कहानी बताती है। उनके गीतों के लिए उनकी कड़ी आलोचना की गई, जिनमें कथित तौर पर महिलाओं का वस्तुकरण, शराब, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा और सीमावर्ती पीडोफिलिया के विषय थे। ऐसा कहा जाता है कि वह घरेलू हिंसा का अपराधी था और उसकी दूसरी पत्नी, अमरजोत प्रदर्शन से पहले मेकअप के साथ चोटों को छुपाती थी। View this post on Instagram A post shared by @parineetichopra

प्रभासाक्षी 1 Apr 2024 2:28 pm

Parineeti Chopra Pregnancy | परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली। अपनी शादी के बाद से ही यह जोड़ी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं परिणीति चोपड़ा ने अपने आउटफिट के कारण प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ाईं। अफवाहों को संबोधित करते हुए, परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सब कुछ सही करने के लिए एक सटीक जवाब दिया इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उठाया कदम, खाद्य ट्रकों की चाबियां सौंपी उन्होंने एक टेक्स्ट पोस्ट किया, काफ्तान ड्रेस = गर्भावस्था, ओवरसाइज़्ड शर्ट = गर्भावस्था, आरामदायक भारतीय कुर्ता = गर्भावस्था। परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एयरपोर्ट पर सफेद रंग की शर्ट और ढीले शॉर्ट्स पहने देखा गया। उन्होंने अपने लुक को धूप के चश्मे और सफेद जूतों से स्टाइल किया था। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को सिंपल रखा। अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान वह काले रंग की काफ्तान ड्रेस में सजी-धजी थीं, जिससे अफवाहें और बढ़ गईं। इसके अलावा, नेटिज़न्स उत्सुक और चिंतित थे कि उन्होंने गर्मी के बीच पफ़र जैकेट क्यों पहनी हुई थी। इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Screening | मुंबई में हुई पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Salman Khan इस बीच, काम के मोर्चे पर, परिणीति चोपड़ा दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला में दिखाई देंगी। फिल्म में परिणीति चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत का किरदार निभाएंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम के संगीतकार के जीवन पर आधारित है। 1988 में उनकी असामयिक मृत्यु से पहले गाने के विवादास्पद बोल ने प्रसिद्धि और आलोचना दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने निर्दोश कौर गिल का किरदार निभाया था। दिलजीत दोसांझ वर्तमान में अपने बैक-टू-बैक हिट गानों की सफलता का आनंद ले रहे हैं, चाहे वह एड शीरन, स्वीटी और नैना के साथ बादशाह का सहयोग हो। आखिरी बार उन्हें निमरत खैरा के साथ पंजाबी फिल्म जोड़ी में देखा गया था। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 29 Mar 2024 2:09 pm

प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ाने वालों पर भड़की Parineeti Chopra, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगाईं लताड़

प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ाने वालों पर भड़की Parineeti Chopra, एक्ट्रेस नेसोशल मीडिया पर लगाईं लताड़

मनोरंजन नामा 28 Mar 2024 9:30 pm

क्या Raghav और Parineeti Chopra के घर में गूंजने वाली है नन्हे-मुन्हे की किलकारियां ? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया सच

क्या Raghav औरParineeti Chopra के घर में गूंजने वाली है नन्हे-मुन्हे की किलकारियां ?एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया सच

समाचार नामा 28 Mar 2024 8:00 pm

थ्रिलर फिल्म वध का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, इस दिन एंड एक्सप्लोर एचडी पर होगी टेलीकास्ट

Vadh TV Premiere: अंधेरे की गहराइयों को टटोलने के लिए तैयार हो जाइए। एंड एक्सप्लोर एचडी पर होने जा रहा है बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म, 'वध' का प्रीमियर 30 मार्च, शनिवार को रात 9 बजे। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी इंसानी सोच की हदों से आगे बढ़ने ...

वेब दुनिया 28 Mar 2024 12:52 pm

TV के पॉपुलर शो Anupama को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीरियल के इस किरदार ने कहा हमेशा के लिए अलविदा

TV के पॉपुलर शो Anupama को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीरियल के इस किरदार नेकहा हमेशा के लिए अलविदा

समाचार नामा 27 Mar 2024 9:00 pm

2024 का चुनावी दंगल लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है Arun Govil, इन फिल्मों और टीवी शो से कमाया नाम और शोहरत

2024 का चुनावी दंगल लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है Arun Govil,इन फिल्मों और टीवी शो से कमाया नाम और शोहरत

समाचार नामा 27 Mar 2024 9:00 am

शेमारू टीवी के कलाकार कुछ इस तरह मनाएंगे होली, दर्शकों को दिए खास संदेश

Holi 2024: होली का त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। ऐसे में, बाज़ार और दुकानें अलग-अलग रंगों से सज जाती हैं। इस त्यौहार को लेकर शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार भी बहुत उत्साहित हैं, जिस पर शैली प्रिया पांडे, अपर्णा दीक्षित और ...

वेब दुनिया 24 Mar 2024 5:09 pm

Karan Patel ने Bigg Boss को कहा टीवी का सबसे गंदा शो? ट्रोलिंग के बाद ये है मोहब्बतें स्टार ने दी अपनी सफाई

ये है मोहब्बतें स्टार करण पटेल हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस पर दिए अपने बयान के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। हालाँकि, वह कभी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन एक हालिया साक्षात्कार में उन्होंने प्रभावशाली लोगों को प्रतियोगी के रूप में लेने के लिए इसके निर्माताओं की आलोचना की। करण पटेल का बयान वायरल हो गया, उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''यह इतना गंदा, अपमानजनक शो बन गया है कि इससे जुड़ा ही नहीं जा सकता।'' इसके बाद सोशल मीडिया पर अभिनेता को जमकर ट्रोल किया गया। अब, करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस पर दिए अपने बयान पर सफाई दी। स्टोरीज़ सेक्शन के तहत, उन्होंने एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें लिखा था, आखिरकार एक बयान पर सभी अनावश्यक प्रतिक्रियाओं को समाप्त करने के लिए जो मैंने पहले भी नहीं किया था। जब मुझसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शो बहुत अधिक उदार हो गया है और इसकी कोई सीमा नहीं है कि कोई किसी के चरित्र हनन के लिए कितना नीचे तक जा सकता है। सलमान भाई ने हमेशा प्रतियोगियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी बातों पर ध्यान दें क्योंकि यह एक पारिवारिक शो है, और कभी-कभी एपिसोड इतने गंदे हो जाते हैं कि परिवार के सदस्यों के साथ इसे देखना शर्मनाक रूप से अजीब हो जाता है, और इसी संदर्भ में मेरा मतलब 'गंदा' था। और चैनल, ब्रॉडकास्टर या होस्ट से किसी भी संबंध में नहीं। मेरे मन में उन सभी के लिए बहुत सम्मान है।'' इसे भी पढ़ें: Ae Watan Mere Watan Movie Review: उषा मेहता के किरदार में नहीं जमी सारा अली खान, इमरान हाशमी ने नाव बचाने की भरपूर कोशिश की उन्होंने कहा, ''इतना कहने के बाद भी, मैं अब भी किसी भी शो में किसी के भी चरित्र हनन के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने के अपने शब्दों पर कायम हूं। उन्होंने कहा, ''मीडिया समाचारों का स्रोत नहीं बल्कि माध्यम बनने पर कायम रहे।'' इसे भी पढ़ें: Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha में रिक्रिएट किया गया 'Qismat Badal Di' गाना, गाने की झलक देखकर इमोशनल हुए फैंस बता दें, करण पटेल हिंदी टेलीविजन उद्योग में एक लोकप्रिय नाम हैं और उन्होंने कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कसम से और ये है मोहब्बतें सहित कई प्रतिष्ठित टीवी शो में काम किया है।

प्रभासाक्षी 21 Mar 2024 6:07 pm

Anupama के मेकर्स के साथ मिलकर Rupali Ganguly ने ले लिया ये शॉकिंग फैसला, कारण जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

Anupama के मेकर्स के साथ मिलकर Rupali Ganguly ने ले लिया ये शॉकिंग फैसला,कारण जानकरटूट जाएगा फैंस का दिल

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 5:09 pm

नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएगा यह टीवी एक्टर, निभाएगा लक्ष्मण का किरदार

Ramayan Movie Starcast: निर्देशक नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' बीते काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में होंगे। वहीं ...

वेब दुनिया 20 Mar 2024 1:35 pm

Ranbir Kapoor की 'रामायण' में हुई टीवी इंडस्ट्री के इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, जानिए क्या होगा एक्टर का किरदार ?

Ranbir Kapoor की'रामायण' में हुई टीवी इंडस्ट्री के इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, जानिए क्या होगा एक्टर का किरदार ?

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 11:15 am

Anupama फेम एक्टर Sudhanshu Pandey ने क्यों लगाईं PM Modi को मदद की गुहार ? कारण जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

Anupama फेम एक्टर Sudhanshu Pandey ने क्यों लगाईं PM Modi को मदद की गुहार ? कारण जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

समाचार नामा 20 Mar 2024 10:30 am