वाराणसी में आज से काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का आगाज होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 28 फरवरी को होगा। आज प्रतियोगिता के पहले चरण में डेक्लेमेशन एवं प्रजेंटेशन थीम पर प्रतियोगिता होगी। PM मोदी की पहल पर शुरू हुई प्रतियोगिता काशी भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है। काशी अपने गौरवशाली इतिहास, साहित्य, कला, संस्कृति, मंदिर, घाट, हस्तकला, विभिन्न त्योहारों एवं अन्य कई विषयों के कारण प्रसिद्ध है। काशी में धार्मिक गतिविधियों के चलते पर्यटकों की लगातार भारी संख्या में वृद्धि हो रही है। वाराणसी के सासंद पीएम मोदी के सुझाव पर काशी में टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। इसका मकसद काशी की गहरी समझ रखने वाले युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में विकसित करते हुए उनके करियर को नया आयाम देना है। इससे रोजगार का भी सृजन होगा। पांच मिनट का मौका, 50 नंबर डेक्लेमेशन एवं प्रजेन्टेशन प्रथम चरण विकास खण्ड एवं जोन स्तर पर 20 से 21 फरवरी को आयोजित की जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को संबन्धित थीम पर आधारित प्रजेन्टेशन हेतु अधिकतम 5 मिनट दिया जायेगा। प्रतियोगिता कुल 50 अंकों की होगी। जानिए अगले चरण में क्या होगा निबंध लिखना होगा विकास खण्ड एवं जोन स्तर पर 22 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में संबन्धित 10 थीम में से किसी एक थीम पर पर 250 शब्द का निबन्ध लिखना होगा। बनानी होगी खुद की रील सभी प्रतिभागी को दिनांक 20 से 28 फरवरी, 2025 तक अपनी रील संबन्धित थीम का नाम लिखकर इन्स्टाग्राम @varanasismartcity को टैग करते हुए रील अपलोड करनी होगी। 28 को होगा फाइनल जनपद स्तर की फाइनल प्रतियोगिता 28 फरवरी को आयोजित की जायेगी। फाइनल प्रतियोगिता के लिए अभी स्थान का चयन नहीं हो पाया है। जानिए किन 10 थीम पर परखे जाएंगे प्रतिभागी काशी के घाट श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर सारनाथ काशी का इतिहास काशी के त्यौहार काशी के हैंडीक्राफ्ट काशी एवं धर्म काशी के संत (कबीर, तुलसीदास, रविदास आदि) काशी एवं संगीत काशी के खानपान
रणवीर सिंह और कृति सेनन ने काशी में रैंप वॉक, वायरल हुई तस्वीरें
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की तरफ से काशी के गंगा घाट पर 2 दिवसीय समारोह 'धरोहार काशी की' का प्रोग्राम रखा गया है। इसका थीम बनारस के कल्चर को रिप्रेजेंट करना था। इस शो में रणवीर एवं कृति भी रैंप पर उतरे तथा अपने फैशन का जलवा बिखेरा। इस के चलते की कुछ फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें रणवीर एवं कृति का बनारसी अटायर में लुक देखते ही बन रहा है। 'धरोहार काशी की' के कार्यक्रम में रणवीर एवं कृति मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़े पहने नजर आए। वही बात यदि अभिनेत्री कृति सेनन के लुक की करें तो इस शो के चलते कृति सेनन ने महरून कलर की घाघरा चोली पहनी थी। बता दें कि कृति का यह एक तरह का ब्राइडल आउटफिट है, मगर इसे सिंपल तरीके से तैयार किया गया है। जिससे इसमें काशी की झलक बरकरार रहे। इस लुक के साथ कृति सेनन हाथों में गजरा लटकाए, मांग टीका और कान में बड़े-बड़े इयररिंग पहने बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनका ये सिंपल ब्राइडल लुक लोगों का दिल जीत रहा है। वहीं इस लुक में कृति सेनन ने जिस नजाकत के साथ रैंप पर वाॅक किसा उनकी सादगी देख प्रशंसक लट्टू हो गए। फिलहाल कृति सेनन के इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है। #WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Actress Kriti Sanon walks the ramp in the fashion show curated by Indian Fashion Designer Manish Malhotra on the theme 'Banarasi Saree- A tapestry of Indian culture & Craftsmen'. (14.04) pic.twitter.com/DyNNqcPKoR — ANI (@ANI) April 14, 2024 वहीं बात रणवीर सिंह के लुक की करे तो इस शो के चलते अभिनेता ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहन बनारसी कल्चर को रिप्रेजेंट किया। रणवीर सिंह के इस लुक की भी हर ओर खूब चर्चा हो रही है। रैम्प पर आते ही रणवीर और कृति का लोगों ने शानदार स्वागत किया। राम और शिव धुन पर दोनों फिल्म सितारों ने इस शाम में रंग जमा दिया। वहीं दोनों सितारों ने वाराणसी में रैम्प वॉक करने पर खुशी भी जताई है। कृति सेनन ने कहा कि 'पीएम नरेन्द्र मोदी के धरोहर विकास के अभियान में मैं भी सहभागी बनी हूं, यह सौभाग्य की बात है।' वहीं रणवीर सिंह ने कहा कि, 'बुनकर समुदाय की रक्षा और प्रचार के लिए श्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ भी किया है, हम उसकी प्रशंसा करते हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को इन 10 वर्षों में बदल कर रख दिया है।' सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी, बाइक से आए दो आरोपियों ने की 4 राउंड फायरिंग प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का हुआ बुरा हाल, तस्वीर देख फैंस को हुई चिंता फेमिनिज्म पर बोली नोरा फतेही- ‘इसने समाज को बर्बाद कर दिया…’