डिजिटल समाचार स्रोत

पहले पुतिन ने दी यूरोप को वार्निंग, फिर फ्रांस के न्यूक्लियर बेस पर मंडराने लगे संदिग्ध ड्रोन, यूक्रेन युद्ध का दायरा बढ़ तो नहीं रहा?

Russia Ukraine war: क्या रूस-यूक्रेन युद्ध अब पूरे यूरोप को अपनी चपेट में लेने वाला है. दरअसल बीते चार दिनों से कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं जो नए विनाश की आहट का इशारा कर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 7 Dec 2025 8:40 pm

एकतरफा प्यार में करवाई थी युवती पर फायरिंग:10 मिनट पहले धमकी दी थी, बोला- शादी के लिए हां कर दे नहीं तो गोली चलेगी

युवती पर फायरिंग एक तरफ़ा प्यार में हुई थी। आरोपी ने युवती को कॉल कर कहा था की वह शादी के लिए हां बोल दे नहीं तो 10 मिनट में उसपर फायरिंग हो जाएगी। बांसवाड़ा शहर के खांटवाड़ा शेरे विलास घाटी इलाके में 2 दिसंबर 2025 की शाम को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी अल्फेज खान, पीड़िता से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उसने जान से मारने की नीयत से अपने साथियों से फायरिंग करवाई थी। ​पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी के सुपरविजन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की। ​धमकी के 10 मिनट बाद हुई फायरिंग कायनात खान निवासी खांटवाड़ा ने राजतलाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम करीब 7 बजकर 8 मिनट पर दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर उनके घर के बाहर आए और हॉर्न बजाया। जैसे ही वह गेट खोलने गईं, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। पीड़िता तुरंत दौड़कर अंदर भाग गईं और बच गईं। ​पीड़िता ने बताया कि घटना से ठीक 10 मिनट पहले आरोपी अल्फेज का फोन आया था। अल्फेज जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था और धमकी दी थी कि तू मुझसे शादी करने के लिए हां बोल, वरना 10 मिनट में तुझे गोली मरवा दूंगा। पीड़िता द्वारा फोन काटने के 10 मिनट बाद ही यह फायरिंग की घटना हुई। तीन पकड़े, मास्टरमाइंड फरार ​मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपियों राहील खान उर्फ पेट्रोल शूटर, निवासी प्रतापगढ़, मोहम्मद ताहिर उर्फ गोलु निवासी रतलाम और समीर खान निवासी रतलाम हाल मुकाम बांसवाड़ा को डिटेन किया। गहन पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। ​थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि अल्फेज खान युवती से शादी करना चाहता था और शादी से मना करने पर उसने जान से खत्म करने के लिए फायरिंग करवाई। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से अनुसंधान जारी है, जबकि अल्फेज खान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 7:54 pm

पूर्वी अफगानिस्तान में हुआ धमाका, 3 मजदूरों की मौत , पिछले युद्धों से बचे डिवाइस के फटने से हुई ये घटना

पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पिछले युद्धों से बचे एक डिवाइस के फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सईद तैयब हमाद ने रविवार को यह जानकारी दी

देशबन्धु 7 Dec 2025 6:34 pm

जालंधर में गुरु तेग बहादुर शहादत समागम:निहंग सिंहों ने नगर कीर्तन निकाला, घुड़सवारी व युद्ध कौशल दिखाया, लंगर लगाया

जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित समागम में निहंग सिंहों ने नगर कीर्तन निकाला। इस मौके पर शहर के बल्टर्न पार्क में घुड़सवारी की, इसके वाला युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। समागम में निहंग सिंहों ने बड़ी संख्या में श्रद्धा से भाग लिया और पूरे रास्ता में लंगर व जयकारों की गूंज रही। शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। तरना दल हरियां बेलां की ओर से सुसज्जित महल्ला निकाला गया, जो बस्ती पीर दाद से शुरू होकर बल्टर्न पार्क में जाकर खत्म हुआ। बल्टर्न पार्क पहुंचने पर घुड़सवारी का विशेष आयोजन किया गया। इसमें निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निहंग सिंहों ने बताया कि पार्क में उनकी तरफ से विभिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया, जहां गुरु की लाडली फौज ने खालसाई रूप में गतका खेलते हुए घोड़ों पर सवार होकर बहादुरी और युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन दिया। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को किया गया नमन हरियां बेलां के निहंग सिंहों ने जालंधर की संगत को अपील की थी की वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खालसाई फौजों की दौड़ें देखें और श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रम में भाग ले। रविवार सुबह बस्ती पीर दाद से महल्ला शुरू हुआ, जिसमें निहंग सिंह घोड़ों पर सवार और पैदल दोनों रूपों में शामिल हुए। पूरे रास्ते में संगत ने लंगर का व्यवस्था किया गया था और यात्रा के दौरान “वाहेगुरु जी का खालसा, श्री वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज सुनाई देती रही। महल्ले में भारी संख्या में सिख संगत ने भाग लेकर गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 5:28 pm

कतर से रमेश-बॉडी और फंसे-साथियों को वतन वापसी की मांग:सांसद ने विदेश-मंत्री से की मुलाकात, जयशंकर ने दूतावास को दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश

सऊदी के कतर में बालोतरा गिड़ा निवासी रमेश मेघवाल की डेथ को 20 दिन हो गए है। बॉडी उनके गांव लाने के लिए बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार प्रयास कर रहे है। सांसद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात कर रमेश मेघवाल की कतर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सांसद ने पीड़ित परिवारों की मांगों को रखते हुए पार्थिव शरीर को जल्दी भारत सरकार अपने खर्चे पर व्यवस्था कर शीघ्र लाया जाए। साथ संदिग्ध मौत की जांच करवाई जाए। वहां पर फंसे दो युवकों वापस भारत लाने की मांग की है। दरअसल, रमेश मेघवाल अपने साथी हीराराम मेघवाल (सवाऊ मूलराज) और रोशन अली (जाजवा) के साथ 11 अक्टूबर 2025 को रोजगार के लिए दोहा (कतर) गए थे। वहां तीनों युवकों को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। 17 नवंबर 2025 को रमेश मेघवाल अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। मौत की परिस्थितियां अभी तक संदिग्ध बनी हुई हैं। फंसे दो युवक को भारत लाने की मांग सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान मांगपत्र देकर पीड़ित परिवारों की मांगें रखते हुए रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत सरकार अपने खर्च पर व्यवस्था कर शीघ्र लाए जाने, मृतक की मौत की विस्तृत जांच कराने, और मृतक के साथ गए कतर में फंसे दोनों साथी हीराराम मेघवाल व रोशन अली, जो इस समय गहरे मानसिक तनाव और भय की स्थिति में हैं, उनकी सुरक्षित व तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के साथ इस मामले के संदर्भ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र करने की मांग की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश जारी किए। सांसद बेनीवाल को आश्वासन दिया कि रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा तथा हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी जाएगी। विदेशों में मजदूरी के लिए जाने वालों की हो सुरक्षा सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री के संवेदनशील रुख और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवा विदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई भारतीय दूतावास, कतर द्वारा की जा रही है। परिवार और क्षेत्रवासी पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी और दोनों युवकों की सकुशल सुरक्षित घर वापसी की राह देख रहे हैं। इससे जुड़ी खबर... बाड़मेर के युवक की सऊदी अरब में मौत:9 दिन पहले परिजनों से हुई थी बात, डेढ़ महीने पहले गया था जॉब करने

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 10:15 am

सीहोर के बकतरा में डंपर ने तीन गायों को कुचला:दो की मौत, एक गंभीर; ग्रामीणों ने तेज रफ्तार डंपरों पर उठाए सवाल

सीहोर जिले के बुधनी जनपद पंचायत के ग्राम बकतरा में रविवार सुबह एक अज्ञात डंपर ने तीन आवारा गायों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो गायों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरी गाय गंभीर रूप से घायल होकर तड़पती रही। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट वाले डंपर तेज गति से दौड़ते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और दोषियों की पहचान मुश्किल हो जाती है। बुधनी से बाड़ी तक एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे राजस्थान की एक कंपनी कर रही है। आरोप है कि इस निर्माण कार्य में कई अवैध और बिना नंबर प्लेट वाले डंपर व अन्य वाहन शामिल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया है, जिसके कारण सड़क पर बैठे आवारा पशु लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा, निर्माण कार्य से उड़ने वाली धूल-मिट्टी भी दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 10:09 am

हरियाणवी युवक रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसा,VIDEO:स्टडी वीजा पर गया, 52 लाख का लालच दे एजेंट ने वर्दी पहनाई; डेढ़ माह से संपर्क नहीं

हरियाणा में करनाल जिले का युवक रूस में फंस गया है। 6 माह पहले वह स्टडी वीजा पर गया। उसे 52 लाख रुपए कमाने का लालच देकर रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया। डेढ़ माह पहले युवक की परिवार से अंतिम बार बात हुई थी। उसने बताया था कि उन्हें युद्ध के रेड जोन में भेज दिया गया है। उनके आसपास लगातार फायरिंग होती रहती है। इसी दौरान युवक ने रशियन सेना द्वारा दिए गए हथियार की वीडियो भी बनाकर परिवार को भेजी थी। इसके बाद परिजन लगातार अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजन चिंतित हैं। उन्होंने बेटे की वापसी के लिए सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। यहां तक कि रूस के राष्ट्रपति को भी मेल आदि भेजकर बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है। परिवार को आरोप है कि वह कई मंत्रियों और सरकार के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुका है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। उसकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए, कैसे रूस में फंसा युवक... आखिरी बार फोन कर बोला- रेड जोन’ में भेज रहे हैअर्जुन ने बताया कि 13 अक्टूबर को अनुज का आखिरी बार कॉल आया था। उसने कहा था कि उसे और अन्य भारतीय युवाओं को लड़ाई वाली सबसे खतरनाक जगह भेजा जा रहा है। इसके बाद फोन बंद हो गया और संपर्क टूट गया। अनुज के दूसरे भाई विशाल ने कहा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन दोनों से हाथ जोड़कर गुहार लगाते हैं कि हमारे भाई को सुरक्षित वापस लाया जाए। भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्ते हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि रूस हमारी मदद करेगा। हर जगह गुहार लगा चुके, पर जवाब नहींपरिवार ने भारतीय दूतावास, भारत सरकार और पीएमओ को मेल कर संपर्क किया है। आरोप है कि अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है कि अनुज कहां है और उसकी हालत कैसी है। परिवार का कहना है कि घर का माहौल दिन-रात चिंताओं से भरा रहता है। मां हर रोज बेटे के फोन का इंतजार करती है। परिजन बस एक ही दुआ कर रहे हैं कि अनुज सुरक्षित मिले और जल्द से जल्द घर लौट आए। एक माह पहले हिसार के युवक की युद्ध में हुई थी मौतरूस-युक्रेन युद्ध में हिसार के युवक सोनू की मौत हो चुकी है। एक माह पहले इसकी खबर परिवार को मिली थी। गांव मदनहेड़ी के 28 वर्षीय सोनू को भी जबरन रशियन आर्मी में भर्ती कर युद्ध में भेजा गया था। सोनू की मौत के बाद रूस आर्मी के कमांडर का फोन परिवार के पास आया था, जिसमें बताया कि यूक्रेन के ड्रोन अटैक में सोनू मारा गया है। इससे पहले कैथल के 22 वर्षीय कर्मचंद की मौत हो गई थी। उसे भी धोखे से रशियन आर्मी में भर्ती किया गया था। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के युवा फंसेभारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से 61 नामों की एक लिस्ट जारी की गई। इसमें 6 राज्यों के युवाओं के नाम हैं, जिनकी रशियन आर्मी में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। इनमें हरियाणा के युवकों के नाम हैं। बाकी नाम राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नाम शामिल हैं। हरियाणा के कैथल और हिसार के युवक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ----------------- ये खबर भी पढ़ें..... रूसी आर्मी का डरावना सच, भर्ती के लिए नेटवर्क सक्रिय:हरियाणवी युवक बोला- 10 दिन की ट्रेनिंग, फिर मरने को यूक्रेन युद्ध में छोड़ रहे रूस-यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है। रूसी सेना पर वहां आए कई भारतीयों को लालच देकर सेना में भर्ती करने और जंग में धकेलने के आरोप लग रहे हैं। वहां फंसे युवाओं ने बताया कि रशियन आर्मी को मैन पावर उपलब्ध कराने वाला बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 5:22 am

हजारों साल की दोस्ती से लेकर युद्धों की खाई तक, भारत-ईरान के रिश्तों की पूरी ABCD

India Iran agreements: 2001 और 2003 में भारत और ईरान ने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए तेहरान और नई दिल्ली में कई घोषणाओं पर हस्ताक्षर भी किए. जिसके बाद भारत ने अमेरिका साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत शुरू की लेकिन यूएस की तरफ से ईरान पर प्रतिबंध लगा होने के कारण दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई.

ज़ी न्यूज़ 7 Dec 2025 12:36 am

खूबसूरत ही नहीं, किस्मत की भी हैं 'मल्लिका'; कौन हैं सऊदी अरब की ‘ब्यूटी क्वीन’ प्रिंसेस अमीरा?

Forbes Magazine Beautiful Princess: सऊदी अरब को कट्टरपंथी इस्लामिक देश माना जाता है. जहां पर महिलाओं को सख्त इस्लामिक कायदों में रहना पड़ता है. लेकिन वहां की एक शहजादी ने इस मिथक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी का खिताब हासिल किया है.

ज़ी न्यूज़ 6 Dec 2025 11:55 pm

तुर्की : बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत, 11 घायल

तुर्की के दक्षिण-पूर्वी ओस्मानिये प्रांत में शनिवार को एक पैसेंजर बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी

देशबन्धु 6 Dec 2025 11:06 pm

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध, मेट्रो को बनना होगा मॉडल एजेंसी : सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभिन्न निर्माण स्थलों पर प्रभावी धूल नियंत्रण उपाय अनिवार्य रूप से लागू करे

देशबन्धु 6 Dec 2025 6:40 am

ASC का 265वां कोर दिवस:बरेली कैंट से दिल्ली तक साइकिल रैली रवाना, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 8 दिसंबर को होगा समापन

सेना सेवा कोर (ASC) के 265वें कोर दिवस पर शुक्रवार को बरेली कैंट से भव्य साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई। यह रैली बरेली से दिल्ली तक वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान का संदेश लेकर जाएगी। आठ दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर इसका समापन किया जाएगा। ASC एटी बटालियन के पीटी मैदान में सुबह से ही यूबी एरिया के सैनिकों का जमावड़ा लग गया। मुख्य अतिथि, चीफ ऑफ स्टाफ यूबी एरिया मेजर जनरल आई.एस. गिल ने एएससी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए जवानों को कोर दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पांच से आठ दिसंबर तक चलने वाली यह रैली स्वस्थ जीवनशैली, सड़क सुरक्षा जागरूकता और सैन्य भावना को बढ़ावा देगी। फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा का संदेश सेना सेवा कोर के ब्रिगेडियर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह रैली एएससी की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, सामुदायिक सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। रैली की कमान ब्रिगेडियर (रि.) विक्रम सिंह के पास है। नौ सदस्यीय टीम बरेली से मुरादाबाद, बाबूगढ़ होते हुए सात दिसंबर को दिल्ली कैंट पहुंचेगी। युद्ध स्मारक पर सलामी, वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद आठ दिसंबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी रैली का स्वागत करेंगे और शहीदों को नमन करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा युवाओं, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों को सेना के योगदान को समझने और प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करेगी। शुभारंभ में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी रैली के शुभारंभ के दौरान ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह, ब्रिगेडियर अरुण अवस्थी, ब्रिगेडियर ललित मोहन, कर्नल होशियार सिंह और कर्नल बी.बी. साहू समेत बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 8:56 pm

'आसिम मुनीर भारत के साथ युद्ध चाहते हैं...' इमरान खान की बहन के डीपफेक वीडियो पर मीडिया ने गलत रिपोर्टिंग की

एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya ने इमरान खान की बहन अलीमा खान के वायरल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की और स्काई न्यूज ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.

बूमलाइव 5 Dec 2025 4:51 pm

मनी-लॉन्ड्रिंग केस में एजुकेशनल ट्रस्ट का पूर्व प्रेसीडेंट गिरफ्तार:डोनेशन लेकर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप; ओमान, कतर के दौरे भी कर चुका था

इन्फोर्समेंट (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की है। अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट (AET) की बीकानेर इकाई के पूर्व प्रेसिडेंट मोहम्मद सादिक उर्फ सादिक खान को गिरफ्तार किया है, उस पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। सादिक पर पब्लिक डोनेशन को सिस्टमेटिक तरीके से दूसरी जगह भेजने, बड़े पैमाने पर कैश-बेस्ड क्रिमिनल एक्टिविटी, संदिग्ध विदेशी कनेक्शन और रेडिकलाइजेशन और गैर-कानूनी नेटवर्क में शामिल होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद स्पेशल (PMLA) कोर्ट, जयपुर के सामने पेश किया गया, जहां से स्पेशल कोर्ट जयपुर ने आगे की जांच के लिए मोहम्मद सादिक को 3 दिन के लिए ED को कस्टडी दी है। ED ने राजस्थान पुलिस की दर्ज दो FIR और भरोसेमंद जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। 5 पॉइंट्स में पढ़िए 5 आरोप ED के अनुसार- सादिक के पास कई सालों तक इनकम का कोई वैध सोर्स नहीं था। उसके हथियारों की सप्लाई में भी शामिल होने की आशंका है। लोकल पुलिस एक केस में सादिक और उसके साथियों से 3 देसी हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद कर चुकी है। ऐसे में सादिक पर जानबूझकर धार्मिक और चैरिटेबल काम का दिखावा करके अपने नेटवर्क को छिपाने का आरोप है। फिलहाल स्पेशल कोर्ट ने 3 दिन के लिए मोहम्मद सादिक की ED को कस्टडी सौंपी है। ऐसे में पूछताछ के बाद नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 3:46 pm

युद्ध और मौत के तांडव के बीच गाजा में बजी शहनाई, 54 जोड़ों ने एक साथ रचाई शादी

Group Marriage in Gaza Patti: हमास इजरायल युद्ध के बीच गाजा पट्टी में54 जोड़ों ने सामूहिक विवाह किया. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में जहां एक तरफ बम और गोलियों के हमलों से इमारतों के मलबे दिखाई दे रहे हैं वहां मंगलवार को शहनाई की गूंज सुनाई दी.

ज़ी न्यूज़ 4 Dec 2025 5:20 pm

सऊदी अरब में हार्ट अटैक से युवक की मौत:19 दिन बाद सुल्तानपुर लौटा पार्थिव शरीर; गांव में शोक, सुपुर्द-ए-खाक हुआ

सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र के धाराएं (अलीगंज बाजार) निवासी कफील अहमद (45) का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के 19 दिन बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वतन लाया गया, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कफील अहमद पिछले 15 वर्षों से जेद्दा शहर में टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहे थे। उनका निधन बीते 16 नवंबर की सुबह हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राजिया बानो और तीन बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 13, 8 और 5 वर्ष है। कफील अहमद आखिरी बार 17 फरवरी 2025 को सऊदी अरब गए थे। परिवार में उनके आकस्मिक निधन से गहरा दुख है। शव को वतन वापस लाने के लिए परिजनों ने लगातार प्रयास किए। बाद में, उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक, जिन्होंने पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद की है, ने तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेज़ भेजे। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कफील अहमद का शव गुरुवार को सुबह 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। शव गांव में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:38 pm

यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं। इस अवसर पर नई दिल्ली रूसी नेता का स्वागत करने के लिए बैनरों से सजा चुकी है

देशबन्धु 4 Dec 2025 9:14 am

बेनीवाल बोले- 61 भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेला:राजस्थान के भी 5 युवा शामिल, धोखे से फ्रंटलाइन पर भेजा; संसद में उठाया मुद्दा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। उनके आने से एक दिन पहले बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के शून्यकाल में रूस में फंसे 61 भारतीय युवकों का मामला उठाया है। बेनीवाल ने रूस में स्टडी और वर्क वीजा पर गए राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के 61 भारतीय नागरिकों की तत्काल वतन वापसी की मांग की है, जिन्हें कथित तौर पर धोखे से रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर भेज दिया गया है। ​धोखे से युद्ध क्षेत्र में धकेले गए युवक​सांसद बेनीवाल ने सदन को बताया- इन 61 युवकों को रोजगार और सामान्य कार्य का झांसा देकर रूस भेजा गया था। हालांकि, वहां तैनात एजेंटों ने आपराधिक कृत्य करते हुए उन्हें जबरन सैन्य गतिविधियों में लगा दिया है। बेनीवाल ने कहा कि उन्हें इन प्रभावित परिवारों से गंभीर जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें सामने आया है कि ये युवक पिछले तीन से चार महीनों से अपने परिजनों के संपर्क में नहीं हैं। ​परिजनों ने जंतर-मंतर पर दिया था धरना​सांसद ने बताया कि इन 61 युवकों में राजस्थान के मनोज सिंह शेखावत, अजय कुमार, संदीप सूंडा, महावीर प्रसाद और करमचंद जैसे युवा शामिल हैं। अपनी पीड़ा और चिंता सरकार तक पहुंचाने के लिए इन प्रभावित परिवारों ने 3 नवंबर और 1 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था। बेनीवाल ने इस विषय की सूचना स्वयं विदेश मंत्रालय को भी दी है और प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की हैं। ​सांसद ने की त्वरित कार्रवाई की मांग​नागौर सांसद ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा- वर्तमान में इन भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। इसके लिए रूस सरकार से तुरंत वार्ता कर इन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला जाए और स्वदेश वापसी की ठोस पहल की जाए। इसके साथ ही युवाओं को धोखा देकर फ्रंटलाइन पर भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ भी शीघ्र आपराधिक कार्रवाई की जाए। विदेश मंत्रालय ने जारी की थी एडवाइजरी.... बीते कुछ दिनों में राजस्थान के अलावा, हरियाणा और पंजाब के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें युवक धोखे से उन्हें यूक्रेन युद्ध में धकेलने का दावा कर रहे हैं। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद 11 सितंबर 2025 को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी। जानें- क्या है वो एडवाइजरी... .... इंडियन स्टूडेंट्स को यूक्रेन युद्ध में धकेलने से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... रूस के बंकरों से जयपुर के मनोज का आखिरी VIDEO:कहा था- 3 दिन में कॉल नहीं आए तो समझना जिंदा नहीं, अब 2 सप्ताह से संपर्क नहीं, सदमे में परिवार जयपुर के मनोज सिंह शेखावत…15 अक्टूबर को रूस के एक बंकर से खुद का 51 सेकेंड का वीडियो पत्नी को भेजते हैं….चेहरा सहमा हुआ है आवाज में एक डर नजर आ रहा है... पूरी खबर पढ़िए बीकानेर का स्टूडेंट बोला- हमें जबरन यूक्रेन युद्ध में धकेला:ये मेरा लास्ट वीडियो हो सकता है, मां-बाप ने कहा- हमारे इकलौते बेटे को लौटा दो राजस्थान से मॉस्को (रूस) में पढ़ाई के लिए गए एक स्टूडेंट ने दावा किया है कि उसे जबरन युद्ध के मैदान में उतारा गया है। उसने दो वीडियो भी परिवार को भेजे हैं, जिसमें वो सेना की वर्दी में नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 3:15 pm

रूपनगर में 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान, चार गिरफ्तार:जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से नशे के हालत में पकड़ा,NDPS का केस

रूपनगर (रोपड़) पुलिस ने 'युद्ध, नशा विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के आदी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों और आईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह की अगुवाई में की गई। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी गुरनीत सिंह खुराना ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में जांच की जा रही है। इसके लिए नाकेबंदी के साथ नशे के लिए चिह्नित क्षेत्र में सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नशे बेचने और नशे करने वाले दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है। मंगलवार को इसी क्रम के तहत गिरफ्तारी की जा रही है। थाना सिंह भगवंतपुर पुलिस ने गांव गोसला निवासी जगतार सिंह पुत्र सुचा सिंह और सतनाम सिंह पुत्र पाल सिंह को नशे की हालत में पकड़ा। थाना श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने नवी आबादी वार्ड नंबर 8 निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र बूटा सिंह को गिरफ्तार किया। थाना नंगल पुलिस ने मकान नंबर 573 नंगल निवासी बलविंदर पुत्र नजीर को भी हिरासत में लिया। एसपी खुराना ने यह भी बताया कि पुलिस जिले में अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नाकाबंदी कर रही है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की दिन-रात जांच जारी है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 81 चालान काटे गए। रूपनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में नशा तस्करी या स्मगलिंग से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 (व्हाट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के नंबरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 1:35 pm

कैसा है भारत और सऊदी अरब के बीच का रिश्ता? रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ रहा सहयोग

भारत और सऊदी अरब के बीच वाणिज्यिक संबंध बेहद मजबूत है। दोनों देशों के बीच रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी है

देशबन्धु 2 Dec 2025 8:27 am

बिलासपुर में कांग्रेसियों ने PM, ED का पुतला फूंका:सोनिया, राहुल के खिलाफ नई FIR का विरोध, कहा- विपक्ष नेताओं पर हो रही एकतरफा कार्रवाई

बिलासपुर में नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई FIR दर्ज होने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नेहरू चौक पर प्रधानमंत्री और प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला फूंका गया। खास बात यह रही कि जिस जगह एक दिन पहले मुख्यमंत्री का पुतला दहन रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, आज उसी स्थान पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। शहर और जिला कांग्रेस कमेटी में नई नियुक्तियों के बाद से नए नेताओं में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का उत्साह देखा जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा और जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के संयुक्त आह्वान पर यह प्रदर्शन हुआ। रविवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया था। आज प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और मंगलवार को सिविल लाइन थाने का घेराव करने की घोषणा की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ FIR के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और भाजपा नीत NDA सरकार की आलोचना की। प्रदर्शन में नवनियुक्त अध्यक्षों के अलावा पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, जावेद मेमन, राकेश शर्मा, समीर अहमद और रिषी पांडेय सहित कई नेता शामिल थे। कांग्रेस नेता ने कहा- विपक्षी नेताओं के खिलाफ एकतरफा दर्ज हो रही FIR शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से 99.9 प्रतिशत मामले केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा या NDA के घटक दलों के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। भाजपा सरकार लगातार विपक्ष को निशाना बना रही मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार विपक्ष को निशाना बना रही है। उन्होंने नेशनल हेरॉल्ड मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जिस केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पहले क्लीन चिट मिल चुकी थी, उसे अचानक फिर से खोलकर FIR दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिशों का डटकर विरोध करेगा और दमन चक्र को चलने नहीं देगा।

दैनिक भास्कर 1 Dec 2025 9:32 pm

120 बहादुर की रिलीज़ से पहले रेजांग ला युद्ध बलिदान दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मेजर शैतान सिंह को याद

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...

वेब दुनिया 19 Nov 2025 3:09 pm

असहिष्णुता है, 'टैरिफ युद्ध' की वजह

भारत पर अधिकतम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा अमेरिका ने दुनिया के लगभग 67 देशों पर 'व्यापार टैरिफ' लगाया है

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:42 am

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...

वेब दुनिया 14 Aug 2025 2:20 pm

जब उर्वशी रौतेला ने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात, इजराइल-ईरान युद्ध के बीच वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...

वेब दुनिया 18 Jun 2025 4:16 pm

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm