यूक्रेन युद्ध : बढ़ती मृतक संख्या से उपजी चिंताओं पर सुरक्षा परिषद की बैठक
यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने और वहां शांति स्थापना के लिए नए सिरे से शुरू किए गए कूटनीतिक प्रयासों और उनसे जगी आशाओं के बावजूद वर्ष 2025 स्थानीय लोगों के लिए बहुत घातक साबित हुआ है। राजनीतिक एवं शान्तनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र की वरिष्ठ अधिकारी कायोको गोटोह ने यूक्रेन में रूसी सैन्यबलों के हमलों में आम नागरिकों की बढ़ती संख्या के मुद्दे पर बुलाई गई सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही है। सुरक्षा परिषद के 6 सदस्य देशों के अनुरोध पर मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है, जो कि यूक्रेन में हताहत होने वाले आम नागरिकों की बढ़ती संख्या और सर्दी के मौसम में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों की पृष्ठभूमि में हो रही है। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, नागरिक समाज के प्रतिनिधि, यूक्रेन और योरोपीय संघ के प्रतिनिधि सदस्य देशों को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराएंगे। ALSO READ: सूडान : बाल केंद्र और अस्पताल पर घातक हमले, यूएन प्रमुख ने की निंदा यह बैठक एक ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और योरोपीय सहयोगियों द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के 28 सूत्री शान्ति कार्यक्रम को समर्थन न मिल पाने से उस पर पुनर्विचार किया जा रहा है। यूक्रेन में शान्ति स्थापना के मुद्दे पर रूस की राजधानी मॉस्को और अमेरिका के फ़्लोरिडा में हुई बातचीत में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। राजनीतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए यूएन कार्यालय में योरोप व मध्य मामलों के लिए निदेशक कायोको गोटोह ने बताया कि कूटनीतिक प्रयासों के इर्दगिर्द कुछ हद तक आशावाद की भावना जगी थी, लेकिन 2025 यूक्रेन के आम लोगों के लिए बेहद घातक साबित हुआ है। हताहत होने वाले आम नागरिकों की संख्या में 2024 की तुलना में इस वर्ष जनवरी और नवम्बर महीनों के दौरान 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। रूसी सैन्यबलों द्वारा यूक्रेन के अनेक हिस्सों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में आई तेज़ी इसकी वजह है। ALSO READ: यूएन महासभा में प्रस्ताव पारित, रूस से यूक्रेनी बच्चों को वापस लौटाने की मांग यूक्रेन के अनेक शहरों व क्षेत्रों में पिछले कई सप्ताह से मिसाइल व ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिनमें आम नागरिक हताहत हुए हैं, रिहायशी इलाक़ों को भारी नुक़सान हुआ है, घर व इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और महत्वपूर्ण ऊर्जा संयंत्रों को गहरी क्षति पहुंची है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, फ़रवरी 2022 में रूसी सैन्यबलों द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण स्तर के आक्रमण के बाद से अब तक 14,775 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 755 बच्चे हैं। 39 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये संख्या केवल सत्यापित हो चुके हताहतों को ही दर्शाती है। वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है। टकराव में खतरनाक तेज़ी उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी और बुनियादी ढांचों पर हमले अन्तरराष्ट्रीय क़ानून में निषिद्ध हैं और इस विषय में पहले भी अनेक बार यूएन अधिकारियों ने अपनी चिन्ताएं व्यक्त की हैं। निदेशक कायोको गोटोह ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और इन्हें रोका जाना होगा, चाहे उन्हें कभी भी अंजाम दिया गया हो। ALSO READ: ग़ाज़ा : युद्ध विराम के बावजूद हिंसा जारी, महिलाएं अपने परिवारों का अंतिम सहारा उन्होंने अनेक घटनाओं का उल्लेख किया, जो कि टकराव में खतरनाक तेज़ी के चक्र की ओर एक बढ़ाए गए एक और क़दम को दर्शाती हैं। इनमें अनेक योरोपीय देशों के वायुक्षेत्र का बार-बार उल्लंघन होना, काला सागर जल क्षेत्र में जहाज़रानी और बन्दरगाह सम्बन्धी ढांचे में हुई घटनाएं और ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के इर्दगिर्द हो रहे हमले समेत अन्य मामले हैं। योरोप एवं मध्य एशिया मामलों की प्रमुख ने कहा कि इन परिस्थितियों में यूक्रेन के लोगों ने इस युद्ध के भयावह नतीजों का सामना करने में असाधारण सहनसक्षमता का परिचय दिया है। साथ ही वे एक शान्तिपूर्ण, लोकतांत्रिक और समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कायोको गोटोह ने उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कूटनीतिक प्रयासों के ज़रिए वार्ता की मेज़ पर इस युद्ध का अन्त होगा और लड़ाई के रुकने से आम लोगों के जीवन की रक्षा हो सकेगी। सहानुभूति के साथ ठोस कदम भी ज़रूरी आपात राहत मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र उप समन्वयक जॉयस म्सूया ने कहा कि यूक्रेन के आम लोगों के पास बेहतर परिस्थितियों की प्रतीक्षा करने का विशेषाधिकार नहीं है। युद्ध में आई तेज़ी के बाद से यह उनके लिए कड़ी सर्दी का चौथा मौसम है, जिसे वे गोलाबारी और अंधेरे में गुज़ारने के लिए मजबूर हैं। ALSO READ: ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना उन्होंने कहा कि यूक्रेनी नागरिकों को सुरक्षा परिषद से केवल सहानुभूति भरे शब्दों की नहीं, बल्कि ठोस क़दमों की भी आवश्यकता है ताकि उन्हें पहुंच रहे नुक़सान में कमी लाई जा सके और उनकी जीवनरक्षा के लिए आवश्यक मानवीय सहायता अभियान की रक्षा की जा सके। जॉयस म्सूया ने सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों से तीन आग्रह किए : - आम नागरिकों की रक्षा के लिए युद्ध के नियमों के पालन को सुनिश्चित करना होगा। -मानवीय सहायता को ज़रूरतमन्द आबादी तक सुरक्षित ढंग से बेरोकटोक पहुंचने देना होगा। -तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के इरादे से सहायता अभियान को धनराशि मुहैया करानी होगी। यूक्रेन में सर्दी के मौसम के दौरान 27.8 करोड़ डॉलर की सहायता अपील जारी की गई थी, जिसमें से अब तक केवल 65 फ़ीसदी धनराशि ही प्राप्त हो पाई है। इस वजह से तापन व्यवस्था के लिए सहायता, नक़दी समर्थन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं व संरक्षण कार्यक्रमों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
लखनऊ के नाका इलाके में मंगलवार को प्रखर गुप्ता की मौत के विरोध में परिजनों ने घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजन नाका पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मृतक के ससुरालीजनों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते रहे। सूचना पर नाका थाना प्रभारी श्रीकांत राय फोर्स के साथ पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। रानीगंज निवासी पेंट कारोबारी सुनील कुमार गुप्ता के बेटे प्रखर (31) ने रविवार देर रात घर की छत पर बने कमरे में चादर से फांसी लगाकर जान दे दी थी। सोमवार सुबह परिजनों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को जब शव घर पहुंचा तो परिजन भड़क गए और कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ससुराल वालों के खिलाफ FIR पुलिस मौजूदगी में दिए गए आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतक की मां की तहरीर पर पत्नी प्रिया, ससुर ओम प्रकाश, सास और साले एकलव्य समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रेनी दरोगा पर उलटा मुकदमा दर्ज करने का आरोप प्रखर की मां सुनीता गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए कि 23 अक्टूबर की रात ससुराल पक्ष के करीब 12 लोग घर में घुसे और प्रखर व उनके पति सुनील को बेरहमी से पीटा। सूचना पर 112 पुलिस भी आई थी, लेकिन नाका पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके उलट, अगले ही दिन प्रिया की तहरीर पर एक ट्रेनी दरोगा ने प्रखर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़िता का कहना है कि सीएम और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी FIR दर्ज नहीं की गई। करीब एक माह पहले भी प्रिया की तहरीर पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज की गई थी। पत्नी बोली- “जाकर मर जाओ” सुनीता गुप्ता के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे प्रखर रोता हुआ घर आया। उसने बताया कि रास्ते में पत्नी प्रिया और उसके पिता ओम प्रकाश मिले थे। दोनों उसे अरेस्ट स्टे कैंसिल कराकर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। प्रखर ने सुलह की बात कही तो प्रिया ने उसे ताना मारते हुए कहा “जा कर मर जाओ”।मां का दावा है कि यही बात उसके बेटे के टूटने और आत्महत्या की वजह बनी।
दौसा पुलिस ने शातिर जेब कतरे को गिरफ्तार कर 15 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसपी सागर राणा के निर्देश पर लालसोट थाना पुलिस ने आरोपी रामखिलाडी उर्फ खल्ली उर्फ खल्या माली निवासी न्यू अनाज मण्डी, लक्ष्मी विहार लालसोट को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित संजय कुमार माली निवासी सुरतपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कोथून रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से मिठाई खरीद रहा था। जहां दुकान पर कुछ और ग्राहक भी खडे थे। दुकान से मिठाई खरीदने लगा, इसी बीच एक व्यक्ति जो पहले से वही पर खडा था। वह उसके पीछे आकर खड़ा हो गया और वह धक्का-मुक्की करने लगा और 22 हजार रुपए निकाल लिए, जिसे मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 18 महीने से फरार गौ तस्कर गिरफ्तार जिले की बालाहेड़ी थाना पुलिस ने 18 महीने से फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सद्दान हरियाणा के नूह का रहने वाला है। वह 5 जून 2024 को तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश को पिकअप का टायर फटने के कारण हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गया था। पिकअप में बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर आठ गोवंश भरा हुआ था। जिस पर पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस में होगी डिब्बो की बढोतरी रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु शकूरबस्ती -जैसलमेर-शकूरबस्ती रेलसेवा में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी होगी। गाडी संख्या 12249/12250, शकूरबस्ती -जैसलमेर - शकूरबस्ती रेलसेवा में शकूरबस्ती से दिनांक 09 दिसंबर से 16 दिसंबर तक एवं जैसलमेर से दिनांक 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस ट्रेन का दौसा जंक्शन पर भी ठहराव होता है। विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश की मांग जांगिड़ समाज ने विश्वकर्मा जयंती पर ऐच्छिक छुट्टी को सार्वजनिक अवकाश में बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण, वास्तुकला, शिल्पकला, यांत्रिकी और तकनीकी कौशल के आराध्य देव हैं। प्रत्येक समाज अपने कार्यों का शुभारंभ करने से पहले उनकी पूजा-अर्चना करता है। समाज ने अपनी शिकायत में कहा कि अन्य देवी-देवताओं की जयंतियों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अभी भी ऐच्छिक अवकाश ही है। पंचायत समिति की मांग को लेकर 16वे दिन भी धरना जिले के बडियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को 16वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान 21 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। धरनार्थी समय सिंह बासड़ा ने कहा कि वे इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने बताया कि ग्राम पंचायत रलावता के पंच-पटेल क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 52वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025-26 दौसा के पीएमश्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई।जिसमें शिक्षा विभाग के जिलेभर से मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
सऊदी अरब में बिक सकेगी शराब? इन लोगों को मिली छूट; बस एक शर्त करनी होगी पूरी
Saudi Arabia Ban Lift On Liquor: इस्लाम का केंद्र माने जाने वाले सऊदी अरब ने रियाद में शराब से जुड़े नियमों पर लगाई पाबंदी को अब धीरे-धीरे खोलना शुरु कर दिया है.
बाड़मेर जिले के सीमा गांव बाखासर में 13 दिसंबर को ठाकुर बलवंत सिंह बाखासर की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण किया जाएगा। सीमा प्रहरी बलवंत सिंह ने भारत–पाक 1971 युद्ध में भारतीय सेना के सहयोग में अहम भूमिका निभाई थी। इस ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी सहित कई नेता और समाजसेवी उपस्थित होंगे। प्रतिमा का अनावरण बाखासर के बलवंत चौक में किया जाएगा। दुश्मन के घुसपैठ की सटीक सूचना दी थी ठाकुर बलवंत सिंह के पुत्र रतनसिंह बाखासर ने बताया कि उनके पिता ने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना की 10 पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर स्व. महाराजा भवानीसिंह एमवीसी, जयपुर के सहयोग में महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई थी। उन्होंने पाकिस्तानी फौज की गतिविधियों और घुसपैठ के रास्तों की जानकारी भारतीय सेना को देकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। भारत–पाक युद्ध 1971 के दौरान हुए मिशन 'छाछरो रेड' में भारतीय सेना, बीएसएफ और पुलिस के साथ समन्वय कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते दुश्मन की योजनाओं को विफल किया गया। 13 दिसंबर को रहेगा कार्यक्रम समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक नींबाराम, सीमा जन कल्याण समिति के अखिल भारतीय सह संयोजक नींबसिंह, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, और शिव विधायक रवींद्रसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल होंगे। इस तरह रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल
राजगढ़ जिले में अवैध रूप से उपयोग की जा रही सामग्री के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जब्त की गई विद्युत सामग्री और गैस सिलेंडरों के मामले में संबंधित व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई राजस्व हित में की जा रही है। इस प्रकरण में नियो कंपनी की एक पीले रंग की विद्युत मोटर, 5 फीट लंबी सफेद नली, रिफिल सिस्टम के साथ एचपी कंपनी के 2 भरे हुए और 9 खाली गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। प्रशासन को इन सामग्रियों को राजसात करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। ग्राम गोघटपुरा, तहसील जीरापुर निवासी संजय पिता रतनलाल राठौर को इस संबंध में 10 अक्टूबर 2025 को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उन्हें 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि तक जवाब प्राप्त नहीं होता है, तो संबंधित के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी और सामग्री को शासकीय अभिरक्षा में ले लिया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई को जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
तुर्की के इस्तांबुल शहर में चल रही एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर दो रजत सहित ओवरऑल कांस्य पदक जीत भारत का नाम रोशन किया। राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि इस्तांबुल में एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के रविवार सुबह 10 बजे शुरू हुए मुकाबले में उदयपुर के उभरते अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी गौरव साहू ने 59 किलोग्राम में भाग लेते हुए शानादर प्रदर्शन करते हुए स्कवेट स्पर्धा में 230 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता , वही उन्होंने बेंच प्रेस में 112.5 किलो व डेड लिफ्ट में 232.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। गौरव ने कुल 575 किलो वजन उठाकर ओवरऑल कांस्य पदक जीता। गौरव साहू का एशियन सीनियर इक्विपड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उनके खेल जीवन का यह पहला पदक है। इससे पूर्व उन्होंने हांगकांग में आयोजित हुई एशियन सब जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक एवं तुर्की में ही आयोजित हुई एशियन जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते थे। इस बार गौरव ने एशियन सीनियर इक्विपड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ओवरआल कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उदयपुर के बापू बाजार स्थित उनके आवास पर पटाखे छोड़, मिठाई वितरित कर खुशिया मनाई गई। अभी हाल ही में रोमानिया में आयोजित हुई विश्व सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे विश्व में छठा स्थान प्राप्त किया था। गौरव की इस शानदार उपलब्धि पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉ. देवेंद्र साहू, आयोजन सचिव विनोद साहू, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, राजकुमारी यादव, माला सुखवाल, दिव्यांश सोनी, जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के सचिव जालमचंद जैन, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया , पूर्व जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुखलाल साहू ने बधाई दी। गौरव के 13 दिसंबर को उदयपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा ।
Thailand Cambodia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जिन दो देशों थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध खत्म कराने के लिए बार-बार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं अब उनके बीच एक बार जंग हो सकती है. 8 दिसंबर को एक खबर आई है कि थाईलैंड- कंबोडिया के बीच सीमा पर फिर तनाव बढ़ गया है. सेनाओं के बीच फायरिंग भी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Donald Trump Jr Ukraine Warning: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन शांति की दिशा में कदम नहीं उठाता, तो अमेरिका अपनी मदद वापस ले सकता है. उनके मुताबिक युद्ध अब सत्ता और पैसे का खेल बन गया है, और अमेरिका में भी यूक्रेन को मिल रही मदद पर सवाल बढ़ते जा रहे हैं.
Russia Ukraine war: क्या रूस-यूक्रेन युद्ध अब पूरे यूरोप को अपनी चपेट में लेने वाला है. दरअसल बीते चार दिनों से कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं जो नए विनाश की आहट का इशारा कर रहे हैं.
युवती पर फायरिंग एक तरफ़ा प्यार में हुई थी। आरोपी ने युवती को कॉल कर कहा था की वह शादी के लिए हां बोल दे नहीं तो 10 मिनट में उसपर फायरिंग हो जाएगी। बांसवाड़ा शहर के खांटवाड़ा शेरे विलास घाटी इलाके में 2 दिसंबर 2025 की शाम को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी अल्फेज खान, पीड़िता से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उसने जान से मारने की नीयत से अपने साथियों से फायरिंग करवाई थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी के सुपरविजन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की। धमकी के 10 मिनट बाद हुई फायरिंग कायनात खान निवासी खांटवाड़ा ने राजतलाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम करीब 7 बजकर 8 मिनट पर दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर उनके घर के बाहर आए और हॉर्न बजाया। जैसे ही वह गेट खोलने गईं, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। पीड़िता तुरंत दौड़कर अंदर भाग गईं और बच गईं। पीड़िता ने बताया कि घटना से ठीक 10 मिनट पहले आरोपी अल्फेज का फोन आया था। अल्फेज जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था और धमकी दी थी कि तू मुझसे शादी करने के लिए हां बोल, वरना 10 मिनट में तुझे गोली मरवा दूंगा। पीड़िता द्वारा फोन काटने के 10 मिनट बाद ही यह फायरिंग की घटना हुई। तीन पकड़े, मास्टरमाइंड फरार मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपियों राहील खान उर्फ पेट्रोल शूटर, निवासी प्रतापगढ़, मोहम्मद ताहिर उर्फ गोलु निवासी रतलाम और समीर खान निवासी रतलाम हाल मुकाम बांसवाड़ा को डिटेन किया। गहन पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया की प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि अल्फेज खान युवती से शादी करना चाहता था और शादी से मना करने पर उसने जान से खत्म करने के लिए फायरिंग करवाई। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से अनुसंधान जारी है, जबकि अल्फेज खान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पिछले युद्धों से बचे एक डिवाइस के फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सईद तैयब हमाद ने रविवार को यह जानकारी दी
जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित समागम में निहंग सिंहों ने नगर कीर्तन निकाला। इस मौके पर शहर के बल्टर्न पार्क में घुड़सवारी की, इसके वाला युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। समागम में निहंग सिंहों ने बड़ी संख्या में श्रद्धा से भाग लिया और पूरे रास्ता में लंगर व जयकारों की गूंज रही। शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी समागम को लेकर शहर में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। तरना दल हरियां बेलां की ओर से सुसज्जित महल्ला निकाला गया, जो बस्ती पीर दाद से शुरू होकर बल्टर्न पार्क में जाकर खत्म हुआ। बल्टर्न पार्क पहुंचने पर घुड़सवारी का विशेष आयोजन किया गया। इसमें निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निहंग सिंहों ने बताया कि पार्क में उनकी तरफ से विभिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया, जहां गुरु की लाडली फौज ने खालसाई रूप में गतका खेलते हुए घोड़ों पर सवार होकर बहादुरी और युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन दिया। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को किया गया नमन हरियां बेलां के निहंग सिंहों ने जालंधर की संगत को अपील की थी की वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खालसाई फौजों की दौड़ें देखें और श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रम में भाग ले। रविवार सुबह बस्ती पीर दाद से महल्ला शुरू हुआ, जिसमें निहंग सिंह घोड़ों पर सवार और पैदल दोनों रूपों में शामिल हुए। पूरे रास्ते में संगत ने लंगर का व्यवस्था किया गया था और यात्रा के दौरान “वाहेगुरु जी का खालसा, श्री वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज सुनाई देती रही। महल्ले में भारी संख्या में सिख संगत ने भाग लेकर गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया।
सऊदी के कतर में बालोतरा गिड़ा निवासी रमेश मेघवाल की डेथ को 20 दिन हो गए है। बॉडी उनके गांव लाने के लिए बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल लगातार प्रयास कर रहे है। सांसद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात कर रमेश मेघवाल की कतर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सांसद ने पीड़ित परिवारों की मांगों को रखते हुए पार्थिव शरीर को जल्दी भारत सरकार अपने खर्चे पर व्यवस्था कर शीघ्र लाया जाए। साथ संदिग्ध मौत की जांच करवाई जाए। वहां पर फंसे दो युवकों वापस भारत लाने की मांग की है। दरअसल, रमेश मेघवाल अपने साथी हीराराम मेघवाल (सवाऊ मूलराज) और रोशन अली (जाजवा) के साथ 11 अक्टूबर 2025 को रोजगार के लिए दोहा (कतर) गए थे। वहां तीनों युवकों को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। 17 नवंबर 2025 को रमेश मेघवाल अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। मौत की परिस्थितियां अभी तक संदिग्ध बनी हुई हैं। फंसे दो युवक को भारत लाने की मांग सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान मांगपत्र देकर पीड़ित परिवारों की मांगें रखते हुए रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत सरकार अपने खर्च पर व्यवस्था कर शीघ्र लाए जाने, मृतक की मौत की विस्तृत जांच कराने, और मृतक के साथ गए कतर में फंसे दोनों साथी हीराराम मेघवाल व रोशन अली, जो इस समय गहरे मानसिक तनाव और भय की स्थिति में हैं, उनकी सुरक्षित व तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के साथ इस मामले के संदर्भ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र करने की मांग की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश जारी किए। सांसद बेनीवाल को आश्वासन दिया कि रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा तथा हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी जाएगी। विदेशों में मजदूरी के लिए जाने वालों की हो सुरक्षा सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री के संवेदनशील रुख और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवा विदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई भारतीय दूतावास, कतर द्वारा की जा रही है। परिवार और क्षेत्रवासी पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी और दोनों युवकों की सकुशल सुरक्षित घर वापसी की राह देख रहे हैं। इससे जुड़ी खबर... बाड़मेर के युवक की सऊदी अरब में मौत:9 दिन पहले परिजनों से हुई थी बात, डेढ़ महीने पहले गया था जॉब करने
सतना रेलवे स्टेशन परिसर पर जेबकतरा पकड़ा गया:यात्रियों ने की पिटाई, घटना का वीडियो वायरल
सतना रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार रात एक जेबकतरा यात्रियों के हत्थे चढ़ गया। यात्रियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना रेलवे स्टेशन स्थित महामाया होटल के बगल में बने ऑटो स्टैंड पर हुई। एक यात्री बस से उतर रहा था, तभी एक जेब कतरे ने उसकी जेब काटने की कोशिश की। यात्री ने तत्काल उसकी हरकत भांप ली और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यात्री द्वारा लोगों को जेब कतरे के बारे में बताने पर मौके पर मौजूद भीड़ भड़क उठी। भीड़ ने आरोपी युवक की करीब आधे घंटे तक पिटाई की, जिसके बाद उसे वहीं छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बजरहा टोला का रहने वाला एक शातिर बदमाश है, जो अक्सर स्टेशन के आसपास चोरी की फिराक में रहता है। इस दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने रेलवे पुलिस या कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। आरोपी चोर की पहचान भी नहीं हो सकी है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
हरियाणा में करनाल जिले का युवक रूस में फंस गया है। 6 माह पहले वह स्टडी वीजा पर गया। उसे 52 लाख रुपए कमाने का लालच देकर रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया। डेढ़ माह पहले युवक की परिवार से अंतिम बार बात हुई थी। उसने बताया था कि उन्हें युद्ध के रेड जोन में भेज दिया गया है। उनके आसपास लगातार फायरिंग होती रहती है। इसी दौरान युवक ने रशियन सेना द्वारा दिए गए हथियार की वीडियो भी बनाकर परिवार को भेजी थी। इसके बाद परिजन लगातार अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजन चिंतित हैं। उन्होंने बेटे की वापसी के लिए सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। यहां तक कि रूस के राष्ट्रपति को भी मेल आदि भेजकर बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है। परिवार को आरोप है कि वह कई मंत्रियों और सरकार के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुका है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। उसकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए, कैसे रूस में फंसा युवक... आखिरी बार फोन कर बोला- रेड जोन’ में भेज रहे हैअर्जुन ने बताया कि 13 अक्टूबर को अनुज का आखिरी बार कॉल आया था। उसने कहा था कि उसे और अन्य भारतीय युवाओं को लड़ाई वाली सबसे खतरनाक जगह भेजा जा रहा है। इसके बाद फोन बंद हो गया और संपर्क टूट गया। अनुज के दूसरे भाई विशाल ने कहा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन दोनों से हाथ जोड़कर गुहार लगाते हैं कि हमारे भाई को सुरक्षित वापस लाया जाए। भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्ते हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि रूस हमारी मदद करेगा। हर जगह गुहार लगा चुके, पर जवाब नहींपरिवार ने भारतीय दूतावास, भारत सरकार और पीएमओ को मेल कर संपर्क किया है। आरोप है कि अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है कि अनुज कहां है और उसकी हालत कैसी है। परिवार का कहना है कि घर का माहौल दिन-रात चिंताओं से भरा रहता है। मां हर रोज बेटे के फोन का इंतजार करती है। परिजन बस एक ही दुआ कर रहे हैं कि अनुज सुरक्षित मिले और जल्द से जल्द घर लौट आए। एक माह पहले हिसार के युवक की युद्ध में हुई थी मौतरूस-युक्रेन युद्ध में हिसार के युवक सोनू की मौत हो चुकी है। एक माह पहले इसकी खबर परिवार को मिली थी। गांव मदनहेड़ी के 28 वर्षीय सोनू को भी जबरन रशियन आर्मी में भर्ती कर युद्ध में भेजा गया था। सोनू की मौत के बाद रूस आर्मी के कमांडर का फोन परिवार के पास आया था, जिसमें बताया कि यूक्रेन के ड्रोन अटैक में सोनू मारा गया है। इससे पहले कैथल के 22 वर्षीय कर्मचंद की मौत हो गई थी। उसे भी धोखे से रशियन आर्मी में भर्ती किया गया था। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों के युवा फंसेभारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से 61 नामों की एक लिस्ट जारी की गई। इसमें 6 राज्यों के युवाओं के नाम हैं, जिनकी रशियन आर्मी में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। इनमें हरियाणा के युवकों के नाम हैं। बाकी नाम राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नाम शामिल हैं। हरियाणा के कैथल और हिसार के युवक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ----------------- ये खबर भी पढ़ें..... रूसी आर्मी का डरावना सच, भर्ती के लिए नेटवर्क सक्रिय:हरियाणवी युवक बोला- 10 दिन की ट्रेनिंग, फिर मरने को यूक्रेन युद्ध में छोड़ रहे रूस-यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है। रूसी सेना पर वहां आए कई भारतीयों को लालच देकर सेना में भर्ती करने और जंग में धकेलने के आरोप लग रहे हैं। वहां फंसे युवाओं ने बताया कि रशियन आर्मी को मैन पावर उपलब्ध कराने वाला बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)
दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध, मेट्रो को बनना होगा मॉडल एजेंसी : सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभिन्न निर्माण स्थलों पर प्रभावी धूल नियंत्रण उपाय अनिवार्य रूप से लागू करे
सेना सेवा कोर (ASC) के 265वें कोर दिवस पर शुक्रवार को बरेली कैंट से भव्य साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई। यह रैली बरेली से दिल्ली तक वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान का संदेश लेकर जाएगी। आठ दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर इसका समापन किया जाएगा। ASC एटी बटालियन के पीटी मैदान में सुबह से ही यूबी एरिया के सैनिकों का जमावड़ा लग गया। मुख्य अतिथि, चीफ ऑफ स्टाफ यूबी एरिया मेजर जनरल आई.एस. गिल ने एएससी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए जवानों को कोर दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पांच से आठ दिसंबर तक चलने वाली यह रैली स्वस्थ जीवनशैली, सड़क सुरक्षा जागरूकता और सैन्य भावना को बढ़ावा देगी। फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा का संदेश सेना सेवा कोर के ब्रिगेडियर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह रैली एएससी की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, सामुदायिक सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। रैली की कमान ब्रिगेडियर (रि.) विक्रम सिंह के पास है। नौ सदस्यीय टीम बरेली से मुरादाबाद, बाबूगढ़ होते हुए सात दिसंबर को दिल्ली कैंट पहुंचेगी। युद्ध स्मारक पर सलामी, वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद आठ दिसंबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी रैली का स्वागत करेंगे और शहीदों को नमन करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा युवाओं, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों को सेना के योगदान को समझने और प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करेगी। शुभारंभ में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी रैली के शुभारंभ के दौरान ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह, ब्रिगेडियर अरुण अवस्थी, ब्रिगेडियर ललित मोहन, कर्नल होशियार सिंह और कर्नल बी.बी. साहू समेत बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
इन्फोर्समेंट (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की है। अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट (AET) की बीकानेर इकाई के पूर्व प्रेसिडेंट मोहम्मद सादिक उर्फ सादिक खान को गिरफ्तार किया है, उस पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। सादिक पर पब्लिक डोनेशन को सिस्टमेटिक तरीके से दूसरी जगह भेजने, बड़े पैमाने पर कैश-बेस्ड क्रिमिनल एक्टिविटी, संदिग्ध विदेशी कनेक्शन और रेडिकलाइजेशन और गैर-कानूनी नेटवर्क में शामिल होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद स्पेशल (PMLA) कोर्ट, जयपुर के सामने पेश किया गया, जहां से स्पेशल कोर्ट जयपुर ने आगे की जांच के लिए मोहम्मद सादिक को 3 दिन के लिए ED को कस्टडी दी है। ED ने राजस्थान पुलिस की दर्ज दो FIR और भरोसेमंद जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। 5 पॉइंट्स में पढ़िए 5 आरोप ED के अनुसार- सादिक के पास कई सालों तक इनकम का कोई वैध सोर्स नहीं था। उसके हथियारों की सप्लाई में भी शामिल होने की आशंका है। लोकल पुलिस एक केस में सादिक और उसके साथियों से 3 देसी हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद कर चुकी है। ऐसे में सादिक पर जानबूझकर धार्मिक और चैरिटेबल काम का दिखावा करके अपने नेटवर्क को छिपाने का आरोप है। फिलहाल स्पेशल कोर्ट ने 3 दिन के लिए मोहम्मद सादिक की ED को कस्टडी सौंपी है। ऐसे में पूछताछ के बाद नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र के धाराएं (अलीगंज बाजार) निवासी कफील अहमद (45) का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के 19 दिन बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वतन लाया गया, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कफील अहमद पिछले 15 वर्षों से जेद्दा शहर में टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहे थे। उनका निधन बीते 16 नवंबर की सुबह हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राजिया बानो और तीन बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 13, 8 और 5 वर्ष है। कफील अहमद आखिरी बार 17 फरवरी 2025 को सऊदी अरब गए थे। परिवार में उनके आकस्मिक निधन से गहरा दुख है। शव को वतन वापस लाने के लिए परिजनों ने लगातार प्रयास किए। बाद में, उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक, जिन्होंने पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद की है, ने तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेज़ भेजे। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कफील अहमद का शव गुरुवार को सुबह 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। शव गांव में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...
युद्ध और शांति के खेल में नोबेल
वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

