डिजिटल समाचार स्रोत

जब पाकिस्तान ने बजाई थी युद्ध की रणभेरी, देर रात PM इंदिरा गांधी रेडियो पर LIVE आई थीं

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत में युद्ध की रिहर्सल भी देखने को मिल रही है. देशभर में मॉक ड्रिल हो रही है. ऐसे में बुजुर्गों को 3 दिसंबर 1971 की वो रात याद आ रही होगी जब तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने बड़ी घोषणा की थी.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2025 10:25 am

आज का एक्सप्लेनर:तुर्किये ने कराची भेजा युद्धपोत, क्या मुस्लिम भाईचारे के नाम पर पाकिस्तान को बचाने कूदे एर्दोगान; भारत कैसे निपट सकेगा

भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है, उधर तुर्किये ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर अपना सबसे खतरनाक युद्धपोत खड़ा कर दिया है। तुर्किये ने भले ही इसे रूटीन दौरा बताया हो, लेकिन इसकी टाइमिंग कई सवाल खड़े कर रही है। पिछले दिनों तुर्किये के 7 मिलिट्री कार्गो प्लेन के पाकिस्तान में उतरने की खबरें आई थीं, जिनमें हथियार और ड्रोन की सप्लाई का अंदेशा जताया गया। हालांकि तुर्किये ने इससे इनकार किया था। क्या तुर्किये भारत के खिलाफ खुलकर आ गया है, राष्ट्रपति एर्दोगन के पाकिस्तान को सपोर्ट करने की क्या वजहें हो सकती हैं और भारत इससे कैसे निपटेगा; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में… सवाल-1: भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किये की नेवी का युद्धपोत कराची क्यों पहुंचा?जवाबः 4 मई 2025 को तुर्किये नौसेना का युद्धपोत TCG बुयुकडा (F-512) पूरे बेड़े के साथ पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर पहुंचा। पाकिस्तानी नौसेना ने कहा है कि इस पोर्ट टूर का मकसद दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत करना है। तुर्किये ने भी इसे तालमेल बढ़ाने वाला कदम बताया। तुर्किये का वॉरशिप ऐसे समय में कराची पहुंचा, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेनाएं किसी भी कार्रवाई के लिए अलर्ट पर हैं। TCG बुयुकडा उस बैठक के बाद कराची पहुंचा है, जिसमें तुर्किये के राजदूत डॉ. इरफान नेजीरोग्लू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से एकजुटता का वादा किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जंग शुरू होने की कशमकश में पाकिस्तान ने तुर्किये का वॉरशिप मंगाया होगा, जिससे भारत को संदेश दिया जा सके। तुर्किये के इस जहाज के 7 मई तक कराची में ही खड़े रहने की संभावना है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ कहते हैं, ‘भारत के साथ तनातनी के माहौल के बीच तुर्किये पाकिस्तान को अपना समर्थन दिखाना चाहता है। इसीलिए उसने तुर्किये TCG बुयुकडा को पाकिस्तान भेजा है।’ सवाल-2: क्या तुर्किये ने पाकिस्तान को हथियार, गोला-बारूद और ड्रोन्स भी भेजे हैं?जवाबः 27 अप्रैल को तुर्किये के 7 C-130 हरक्यूलिस विमान पाकिस्तान में लैंड हुए। इनमें से 6 इस्लामाबाद और एक कराची के एयरफोर्स बेस ‘फैसल’ पर उतरा। इनमें बायरेक्टर TB2 ड्रोन, छोटे हथियार, स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइल सिस्टम होने का दावा किया गया। हालांकि तुर्किये ने इससे इनकार किया। 2018 में दोनों देशों के बीच MİLGEM प्रोजेक्ट का समझौता हुआ। इसके तहत तुर्किये ने पाकिस्तान के साथ चार Ada-क्लास कोरवेट युद्धपोत सप्लाई करने का करार किया। इनमें से दो जहाज तुर्किये में और दो पाकिस्तान में बनाए जा रहे हैं। 2023 में पहला जहाज PNS बाबर कमीशन हुआ था। TCG बुयुकडा इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 2018 में तुर्किये और पाकिस्तान के बीच 30 T129 हेलिकॉप्टर का सौदा हुआ। इसके अलावा 4 मिल्जम-क्लास कोरवेट्स का भी सौदा हुआ, जिसकी डिलीवरी 2025 में होनी है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पाकिस्तान और तुर्किये में संयुक्त सैन्य अभ्यास भी होते हैं। सवाल-3: क्या जंग की स्थिति में तुर्किये पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ लड़ेगा?जवाबः तुर्किये और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सैन्य संबंध बहुत मजबूत हैं। दोनों देश इस्लामिक सहयोग संगठन यानी OIC के सदस्य हैं और कई मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भी तुर्किये ने पाकिस्तान को कूटनीतिक समर्थन दिया था। हालांकि सैन्य सहायता सीमित थी। JNU के रिटायर्ड प्रोफेसर और विदेश मामलों के जानकार राजन कुमार कहते हैं, तुर्किये पहले भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करता रहा है। 2019 और 2020 में यूनाइटेड नेशन्स यानी UN की जनरल असेंबली में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने कश्मीर को 'विवादित क्षेत्र' बताया था। इसके अलावा 2019 में कश्मीर से 'आर्टिकल 370' को हटाने के भारत के फैसले का विरोध किया था। प्रो. राजन कुमार के मुताबिक, ‘इसमें कोई शक नहीं कि अगर भारत से युद्ध हुआ तो तुर्किये पाकिस्तान का साथ देगा। तुर्किये अपने आप को इस्लामिक देशों के लीडर के रूप में देखता है। पाकिस्तान भी एक इस्लामिक देश है, इसलिए तुर्किये पाकिस्तान का साथ देने से पीछे नहीं हटेगा। इससे तुर्किये की ओर से वेस्ट एशिया में संदेश जाएगा कि वह यहां भी इस्लामिक देशों को लीड करने की ताकत रखता है।' सवाल-4: भारत के खिलाफ जंग में तुर्किये पाकिस्तान की कैसे मदद कर सकता है? जवाब: एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जंग की स्थिति में तुर्किये 3 तरह से पाकिस्तान की मदद कर सकता है... 1. आर्टिलरी देकर: तुर्किये पाकिस्तान को हथियार, ड्रोन, युद्धपोत या खुफिया जानकारी दे सकता है। तुर्किये की ड्रोन टेक्नोलॉजी काफी बेहतर है। ऐसे में तुर्किये पाकिस्तान को ड्रोन्स देकर भारत में निगरानी या हमला करने में मदद कर सकता है। तुर्किये ने पहले भी पाकिस्तान को बायरेक्टर TB2 ड्रोन, MİLGEM कोरवेट युद्धपोत समेत कई हथियार सप्लाई किए हैं। PNS बाबर इसका मौजूदा उदाहरण है। 2. आर्थिक सहायता: तुर्किये पाकिस्तान को पैसे देकर आर्थिक मदद कर सकता है, लेकिन यह बहुत ज्यादा सीमित होगी, क्योंकि तुर्किये भी इकोनॉमिकली मजबूत नहीं है। तुर्किये की ओर से मदद सीमित हो सकती है। दूसरी तरफ तुर्किये यह भी देखेगा कि पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ कम नहीं है। पाकिस्तान पर इस समय 21.6 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज है, जिसे चुकाना बेहद मुश्किल हो रहा है। 3. कूटनीतिक मदद: तुर्किये UN या OIC जैसे ऑर्गनाइजेशन में भारत के खिलाफ प्रस्ताव लाकर या कश्मीर मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान का समर्थन कर सकता है। तुर्किये का कश्मीर पर रुख पाकिस्तान के साथ जुड़ता है। ऐसे में तुर्किये की कूटनीतिक मदद की संभावना बढ़ जाती है। प्रो. राजन कुमार कहते हैं, 'तुर्किये अपने सैनिक भेजकर भारत जैसे बड़े और सैन्य रूप से शक्तिशाली देश के खिलाफ सीधे युद्ध में शामिल होने से बचेगा। भारत के INS विक्रांत और INS कुठार जैसे जहाज तुर्किये के TCG बुयुकाडा से ज्यादा ताकतवर हैं।' राजन कुमार आगे कहते हैं, तुर्किये नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) का सदस्य है। अगर तुर्किये भारत के खिलाफ युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होता है, तो उसे NATO और अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों का विरोध झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा तुर्किये और भारत के बीच 4,565 किलोमीटर की दूरी है। तुर्किये की सेना भारत के खिलाफ युद्ध के लिए पाकिस्तान के रास्ते या समुद्र के रास्ते से लड़ने की स्थिति में नहीं है। यह रसद यानी लॉजिस्टिक्स के लिहाज से बहुत मुश्किल और महंगा होगा। इस वजह से तुर्किये सीधे लड़ने की जगह पाकिस्तान को बैक सपोर्ट करेगा। सवाल-5: तुर्किये पाकिस्तान के साथ और भारत के खिलाफ खुलकर क्यों खड़ा है?जवाबः प्रो. राजन कुमार कहते हैं… तुर्किये और भारत के बीच पिछले कुछ वक्त से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। 10 जुलाई 2024 को उसने भारत को सैन्य उपकरण बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी क्योंकि वो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता। सवाल-6: तुर्किये और पाकिस्तान की दोस्ती से भारत कैसे निपटेगा? जवाबः तुर्किये पाकिस्तान की मदद कर जंग को लम्बा खींच सकता है, लेकिन भारत को हरा नहीं सकता। तुर्किये की कार्रवाई पर भारत पूरी ताकत से जवाब दे सकता है। भारत हिंद महासागर में तुर्किये के शिप ब्लॉक कर सकता है और जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। तुर्किये 3 बड़े हथियारों से पाकिस्तान की मदद कर सकता है। हालांकि भारत के पास इनका जवाब देने के लिए ज्यादा बेहतर हथियार हैं… 1. बायरेक्टर टीबी2 ड्रोनतुर्किये का बायरेक्टर टीबी2 ड्रोन दुनिया के सबसे बेहतरीन ड्रोन में से एक है, जो 27 घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह 150 से 300 किमी की रेंज में सटीक हमले कर सकता है और लेजर-गाइडेड स्मार्ट म्यूनिशन ले जा सकता है। भारत के पास मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम: यह ड्रोन स्टील्थ टेक्नोलॉजी और सटीकता की वजह से पहाड़ी इलाकों में भारत के लिए मुसीबत बन सकता है। हालांकि भारत के पास S-400 और आकाश जैसा एयर डिफेंस सिस्टम है, जो आमतौर पर ड्रोन के हमलों को रोकने में कामयाब होता है। लेकिन बायरेक्टर की स्पीड, सटीकता और छोटे आकार की वजह से चुनौती जरूर होगी। 2. स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइल सिस्टमतुर्किये ने रॉकेटसन MAM-L, MAM-C और ATMACA जैसे एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम बनाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल को तुर्किये ने C-130 विमान से पाकिस्तान को यह हथियार भेजे। यह पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट या ड्रोन्स में लग सकते हैं, जिससे हमले की क्षमता बढ़ जाएगी। भारत की हवा में मारने वाली मिसाइलें: भारत S-400, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, सतह से हवा में मारने वाली MR-SAM मिसाइल स्पाइस-2000 बमों से जवाब दे सकता है। भारत के ये हथियार तुर्किये के स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइलों को हवा में मार गिराने में सक्षम हैं। 3. युद्धपोत और ड्रोन कैरियरतुर्किये पाकिस्तान को TCG अनादोलु जैसे ड्रोन कैरियर और MILGEM कैटेगरी के फ्रिगेट और कोरवेट दे सकता है, जो भारतीय नौसेनिक ठिकानों पर हमला कर सकते हैं। TCG अनादोलु तुर्किये का पहला लाइट एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिसे 2023 में कमीशन किया गया। इसके अलावा इस्तांबुल फ्रिगेट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला जहाज है, जो बख्तरबंद गाड़ियों और बंकरों को भी तबाह कर सकता है। भारत की नौसेना ज्यादा ताकतवर: भारत के पास 150 वॉरशिप और सबमरीन्स हैं, जो तुर्किये के जहाजों को जंग में हरा सकती हैं। भारत के INS विक्रांत, INS विक्रमादित्य, INS विशाखापट्टनम और पनडुब्बियां हैं, जो तुर्किये के हमलों को रोक सकती हैं और जवाबी कार्रवाई में तबाह कर सकती हैं। इसके अलावा भारत तुर्किये को सबक सिखाने के लिए आर्मेनिया और इजराइल को सपोर्ट कर सकता है, क्योंकि इन दोनों पड़ोसी देशों की तुर्किये से अदावत है। ------------------ भारत-पाकिस्तान से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें आज का एक्सप्लेनर: जंग हुई तो पाकिस्तान इन 5 चाइनीज हथियारों की टेस्टिंग करेगा, 540 करोड़ का फाइटर जेट भी; भारत कितना तैयार पाकिस्तान जंग को उतावला है। कम से कम उसकी लीडरशिप के बयानों से तो यही लगता है। 1 मई को तिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने टैंक पर खड़े होकर कहा- भारत की किसी भी सैन्य हिमाकत का तुरंत और उससे भी बड़ा जवाब दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 6 May 2025 5:34 am

रावत की याचिका खारिज, नहीं रहेंगे मेरठ कॉलेज के प्राचार्य:हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, प्रो. युद्धवीर के प्राचार्य बनने का रास्ता साफ

वेस्ट यूपी के ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद को लेकर एक बार फिर से उलटफेर हो गया है। हाईकोर्ट ने प्राचार्य मनोज रावत की नियुक्ति को गलत माना है। अब वे प्राचार्य नहीं बने रह सकते हैं। सीनियरिटी के हिसाब से अब प्रो. युद्धवीर सिंह के फिर से प्राचार्य बनने का रास्ता साफ हो गया है। एकल बेंच के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में गए प्रो. मनोज रावत को सोमवार को हुई अंतिम सुनवाई में राहत नहीं मिली। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रो. मनोज रावत को कॉलेज में प्राचार्य नियुक्त करने की प्रक्रिया को चुनौती दी थी। उन्होंने निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा विशेष सचिव उच्च शिक्षा को जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि इसमें डॉ. मनोज रावत द्वारा बजरंग पीजी कॉलेज बलिया में हुई नियुक्ति को बदलकर मेरठ कॉलेज में करने के अनुरोध को निरस्त कर दिया था। इसके पीछे मुख्य वजह उच्च शिक्षा सेवा आयोग अधिनियम 1980 के पास नियुक्ति स्थान को बदलने के अधिकार नहीं होना था। प्रो. मनोज रावत ने अपना काउंटर एफिडेविट दाखिल करते हुए यह तो स्वीकार किया कि आयोग ने उन्हें बलिया का कॉलेज आवंटित किया था, लेकिन कॉलेज ने उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया। कोर्ट ने निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रो. मनोज रावत की कॉलेज में नियुक्ति को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद सीनियरिटी के हिसाब से प्रो.युद्धवीर सिंह की प्राचार्य की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। इसके बाद प्रो. मनोज रावत हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्ति को समाप्त करने का निर्णय लिया था। 23 फरवरी 2025 को प्रबंध तंत्र ने सीनियरिटी के हिसाब से प्रो. युद्धवीर सिंह को प्राचार्य के पद पर ज्वाइन कराया था। इसके बाद प्रो. मनोज रावत ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में याचिका दायर की। डबल बेंच ने एकल पीठ के निर्णय पर रोकते हुए यथास्थिति के आदेश दे दिए, जिसके बाद मार्च 2025 में मनोज रावत ही प्राचार्य बन गए। इस मामले की सोमवार को अंतिम सुनवाई हुई जिसमें प्रो.मनोज रावत को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने प्रो.युद्धवीर सिंह द्वारा पेश तथ्यों को सही माना जिसमें एक बार कॉलेज आवंटित होने के बाद इसे बदलने का अधिकार नहीं था। प्रो. मनोज रावत के पदभार ग्रहण के बाद सबकी निगाहें हाईकोर्ट में सुनवाई पर लगी थी। हाईकोर्ट ने उप्र उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग से पूर्व में आवंटित कॉलेज की प्रबंध समिति से यह पता करने के निर्देश दिए थे कि प्रो.मनोज रावत को क्या नियुक्ति पत्र जारी किया गया था या नहीं। प्रो. मनोज रावत का दावा था कि आयोग ने कॉलेज तो आवंटित कर दिया था, लेकिन प्रबंध समिति ने उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया। इस स्थिति में उन्होंने आयोग से कॉलेज बदलने का विकल्प मांगा। हालांकि नियुक्ति के खिलाफ कोर्ट गए प्रो.युद्धवीर सिंह का दावा था कि जानबूझकर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया। ऐसे में सबकी नजर हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी थी। सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रो. मनोज रावत की नियुक्ति को गलत माना है। अब वे प्राचार्य पद पर नहीं बने सकते हैं। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद मेरठ कॉलेज में फिर से प्रो. युद्धवीर सिंह के प्राचार्य बनने का रास्ता साफ हो गया है।

दैनिक भास्कर 6 May 2025 5:00 am

पाकिस्तान-भारत तनाव पर UN का आया संदेश, युद्ध को लेकर कही बड़ी बात

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार उच्चतम स्तर पर है और ऐसे में दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए तथा तनाव को दूर करना चाहिए। गुतारेस ने एक संक्षिप्त बयान में ...

वेब दुनिया 6 May 2025 12:10 am

कबड्डी में बिहार के लड़कों ने दिखाया दम:एकतरफा मुकाबले में गोवा को 88-14 से हराया, वॉलीबॉल में झारखंड से हार गया बिहार

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के साथ बिहार ने खेल के मैदान में अपने खेल कौशल का परचम लहराया है। आज कबड्डी के बालक वर्ग में बिहार ने गोवा को एकतरफा मुकाबले में 88-14 अंकों से हरा दिया। वहीं, बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने कांटे के मुकाबले में तमिलनाडु को 28-26 से हराया। यह मैच राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था। वॉलीबॉल में झारखंड से हार गया बिहार पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल के मुकाबलों में बॉयज ग्रुप-ए में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को हराया। जबकि लड़कियों के मैच में बिहार की टीम को झारखंड से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बिहार ने बेहद रोमांचक तरीके से पहले सेट में झारखंड को 23-20 से हराया। लेकिन, बाकी के दो सेट में हार कर यह मैच 3-2 से हार गई। अन्य गर्ल्स मैचों में, पश्चिम बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से हराया। जूडो में दिल्ली को दो स्वर्ण पदक खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को जूडो में पदकों का खाता खुला। पटना के ज्ञान भवन में हुए जूडो के मुकाबले में लद्दाख में जन्मी और एनसीओई गांधीनगर में प्रशिक्षित जुडोका स्तानजिन डीचान (63 किग्रा वर्ग) और गार्गी टोकस (40 किग्रा वर्ग) ने दिल्ली के लिए स्वर्ण पदक जीती। स्तानजिन और गार्गी के अलावा चंडीगढ़ के संयम चौधरी (50 किग्रा) और राजस्थान के अश्विन भारद्वाज (81 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं। कर्नाटक के तैराकों ने जीता 4 गोल्ड मेडल इसी तरह, गया में अदिति सतीश हेगड़े ने स्विमिंग में लड़कियों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीत कर पिछली बार की चैंपियन महाराष्ट्र के अभियान की विजयी शुरुआत की। वहीं तैराकी का पावर हाउस माने जाने वाले कर्नाटक ने अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए गया के बिपार्ड स्विमिंग पूल में आयोजित प्रतियोगिता में 7 में से 4 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 10:39 pm

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। पिछली बार ऐसा अभ्यास ...

वेब दुनिया 5 May 2025 7:46 pm

श्रावस्ती में एसएसबी की पहल:स्कूली बच्चों को सिखाई आत्मरक्षा की तकनीक, युद्ध का दिया प्रशिक्षण

भिनगा में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की 'सी' समवाय सुईया ने जूनियर हाई स्कूल लॉर्ड बुद्धा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को निहत्था युद्ध का प्रशिक्षण दिया गया। समवाय प्रभारी श्री राजकुमार, सहायक कमांडेंट की देखरेख में यह प्रशिक्षण मुख्य आरक्षी मानव बर्मन ने दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को निहत्था युद्ध की बुनियादी तकनीकें सिखाई गईं। साथ ही उन्हें आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, मानसिक एकाग्रता और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी बताया गया। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान सीमा की 24 घंटे निगरानी करते हैं। वे समय-समय पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी जानकारी भी देते हैं। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मरक्षा के प्रति आत्मविश्वास जगाने में सहायक साबित होगा।

दैनिक भास्कर 5 May 2025 5:39 pm

मंगल और राहु मिलकर तय करेंगे कि कब पाकिस्तान से होगा युद्ध

Shadashtak Yoga of Mars and Rahu: भले ही शनि ने 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि ने निकलकर मीन राशि में प्रवेश करते ही भारत में एशिया में तनाव के हालात पैदा कर दिए हों, लेकिन युद्ध का ग्रह तो मंगल है जो तय करेगा कि कब युद्ध होगा। जब भी मंगल का शनि, राहु और केतु के साथ टकराव होता है तो देश और दुनिया में आतंकी हमला और युद्ध जैसी घटनाएं होती है। ALSO READ: शनि के दंड से क्या इस तारीख को मिट जाएगा पाकिस्तान का नामोनिशान? नीच का होता है कर्क का मंगल: मंगल ने 3 अप्रैल 2025 को चंद्र की कर्क राशि में गोचर किया था। इस राशि में मंगल 7 जून 2025 तक रहेंगे। मंगल देव साहस, पराक्रम, ऊर्जा, शक्ति, सामर्थ्य, संकल्प, युद्ध और क्रोध आदि के कारक होने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं विशेषकर भूकंप, अग्नि और दुर्घटनाओं के कारक भी माने गए हैं। ऐसे में, यह नकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। हम देख रहे हैं कि हर तरह अग्निकांड और दुर्घटनाएं बढ़ गई है और आतंकवादी घटना भी हुई है। सभी जानते हैं कि कर्क राशि में मंगल नीच का प्रभाव देता है जो कि दे रहा है। यह वर्ष भी मंगल का है और हिंदू नववर्ष सूर्य का है। भारत की कुंडली में मंगल तीसरे भाव में नीच अवस्था में है। तीसरा भाव भाई बहन और पड़ोसी का भाव भी है। नीच अवस्था में होने के कारण कुछ पड़ोसी राष्ट्रों के कारण भारत परेशान रहेगा। इस दौरान कुछ पड़ोसी राष्ट्र समस्या पैदा तो करेंगे लेकिन भारत उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा क्योंकि भारत की कुंडली में और पीएम मोदी जी कुंडली में मंगल पराक्रम अवस्था में है। ऐसे में भारत हर तरह के उपद्रव को शांत करने में कामयाब होगा। ALSO READ: भृगु ऋषि ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, ग्रहों के एक ही सीध में आने से क्या होगा? मंगल और राहु का षडाष्टक योग: जब दो ग्रह एक-दूसरे से छठे या आठवें भाव में होते हैं, तब षडाष्टक योग बनता है। यह एक अशुभ योग है जो अमंगलकारी घटनाओं को जन्म देता है। वर्तमान में मंगल कर्क यानी चौथी राशि में नीच का होकर चतुर्थ भाव में बैठा है और अब 18 मई को राहु मीन से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेगा तब मंगल और राहु का षडाष्टक योग बनेगा। 18 मई से 7 जून 2025 तक यानी करीब 19 दिनों तक इस योग का निर्माण हो रहा है। ALSO READ: क्या भारत POK पर करेगा हमला? क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और वायरल भविष्यवाणी

वेब दुनिया 5 May 2025 5:09 pm

युद्ध में विजयी होने के लिए करते हैं मां बगलामुखी का पूजन, भगवान श्रीकृष्ण ने भी की थी पूजा

हिंदू धर्म में माता काली सहित सभी दस महाविद्याओं को युद्ध की देवी माना जाता है। इनकी कथाओं के अनुसार इन्होंने धरती पर से राक्षसों, असरों और दावनों के अत्याचार को खत्म करने के लिए युद्ध लड़ा था। यह सभी माता सती और उनकी बहनों के रूप हैं। हिन्दू ...

वेब दुनिया 5 May 2025 12:10 pm

1971 का युद्ध भूल गया पाकिस्तान? 300 महिलाओं के हौसले के आगे हार गया था दुश्मन

1971 india pakistan war: भारत से हर जंग में मुंह की खाने वाला पाकिस्तान फिर डींगे हांकने में जुटा है. जबकि हर बार जब भी उसने उकसावे की कार्रवाई की है तो भारत ने उसे पटखनी दी है. ऐसी ही दिलचस्प कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की है...

ज़ी न्यूज़ 5 May 2025 8:25 am

डीएलएड संबद्धता के 84 कालेजों के आवेदन निरस्त:प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकतर कालेजों ने लगाए थे फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र

प्रदेश भर के 84 डीएलएड कालेजों ने संबंद्धता के मानक पूरा नहीं किये थे जिस पर राज्य स्तरीय समिति ने आवेदन के परीक्षण के बाद सभी संबंद्धता के आवेदन को निरस्त कर दिया है। इसमें अधिकांश कॉलेज ऐसे रहे जो फर्जी प्रमाण पत्र लगाए थे। कानपुर देहात के एक कालेज को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, प्रयागराज से संबद्धता दी गई है। इस संबंद्धता वाले कालेज में अगले सत्र से डीएलएड में प्रवेश शुरू होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज से संबंद्धता के लिए कुल 105 कालेजों ने आवेदन किया था। राज्य स्तरीय समिति ने सभी आवेदनों का गहनता से परीक्षण किया जिसमें से कानपुर देहात के एक कालेज ने संबंद्धता के मानकों को पूरा किया था जिस पर उस कालेज को संबद्धता दी गयी जबकि 84 डीएलएड कालेजों ने संबंद्धता के मानकों को पूरा नहीं किया था जिस पर उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। 3 हजार के पार पहुंची डीएलएड कॉलेजों की संख्या जिन 84 कालेजों के संबंद्धता के आवेदन को निरस्त किया गया है उन लोगों ने अधिकतर प्रमाण पत्र फर्जी लगाया था। यहां तक कि फायर की एनओसी, बिल्डिंग का नक्शा प्रधान के मुहर से सहित अन्य प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, प्रयागराज में संबंद्धता प्राप्त डीएलएड कालेजों की संख्या तीन हजार हो गयी है जबकि प्रदेश में 75 डायट है जहां पर डीएलएड की कक्षाएं संचालित होती है। 105 डीएलएड कालेजों में से 20 को संबंद्धता पहले मिल चुकी थी। एक कालेज को अभी संबंद्धता दी गयी है। इस प्रकार से प्रदेश में अब डीएलएड कालेजों की संख्या 3105 और डायट 66 है जिसमें डीएलएड की सीटों की कुल संख्या 2.39 लाख है

दैनिक भास्कर 5 May 2025 5:30 am

एटम बम की बात न करें जनाब! भारत-पाक युद्ध में हुई मिसाइलों की बारिश... तो कितना खर्च आएगा, एक्सपर्ट ने बताया

India at war :पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist attack) ने क्या भारत को युद्ध के कगार पर पहुंचा दिया है? सवाल इसलिए क्योंकि 140 करोड़ देशवासियों का आक्रोश पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है. क्या आपने कभी सोचा है ? अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मिसाइलों की बारसात हो रही हो तो अंदाजन कितना खर्चा आ जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2025 5:59 pm

धनबाद में दो पक्षों के बीच तलवारबाजी:कतरास के पतराकुल्ही में 7 लोग घायल, एक वृद्ध की हालत गंभीर

धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में 7 लोग घायल हो गए। घायलों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। सभी का इलाज SNMMCH में चल रहा है। एक वृद्ध की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शराब पीकर कर रहे थे गाली-गलौज एक पक्ष के राहुल देव गोस्वामी ने बताया कि उनके घर के पास कुछ लोग शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के संतोष गोस्वामी का कहना है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई। पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग कतरास थाना के एएसआई सतेंद्र सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के बीच खूनी झड़प चल रही थी। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 5:12 pm

'सच तो यही है लेकिन..' युद्ध हुआ तो क्या होगा? पाकिस्तानी सांसद ने कर दी असली भविष्यवाणी

India-Pakistan: इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. यह बात सही है कि पाकिस्तान काफी घबराया हुआ है और इधर भारत सरकार संजीदगी से इस मामले को हैंडल कर रही है. पूरी दुनिया को पता है कि भारत एक जिम्मेदार देश है.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2025 2:32 pm

जशपुर में एकतरफा प्यार में नवविवाहिता पर हमला:शादी की पहली रात घर में घुसकर गोदा चाकू, आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने नवविवाहिता पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायगढ़ निवासी नूतन सिदार (27) है। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसलिए उसने युवती पर शादी की पहली रात चाकू से हमला किया था। घटना 30 अप्रैल की है। पीड़िता की शादी रायगढ़ में संपन्न हुई थी। बारात लौटने के बाद रात करीब 1 बजे पीड़िता अपनी बहन के साथ एक कमरे में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी नूतन चुपचाप कमरे में घुसा। उसने सो रही नवविवाहिता के दोनों हाथों पर चाकू से वार किया। फिर गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, पीड़िता के पति ने 1 मई को कोतबा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विशेष टीम बनाई। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा। उसके पास से हमले में इस्तेमाल किया चाकू और बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्रेम करता था। उसकी शादी तय होने से आहत होकर उसने यह हमला किया। पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 296, 115, 351(2), 331(6) व 118(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 2:01 pm

गुरुग्राम के होटल में बिना सूचना ठहराए विदेशी:रेड में इराक और केन्या मूल के नागरिक मिले, वीजा हो चुका खत्म, मैनेजर पर FIR

गुरुग्राम के सेक्टर 52 स्थित एक बिल्डिंग में चल रहे होटल में बिना सूचना के विदेशी गेस्ट को ठहराने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि होटल मैनेजर ने बिना आवश्यक दस्तावेज और सी-फॉर्म के विदेशी नागरिकों को कमरे उपलब्ध कराए, जो विदेशी अधिनियम का उल्लंघन है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डैफोडिल होटल में कुछ विदेशी नागरिक बिना अनुमति ठहरे हुए हैं। जिस पर सहायक उप-निरीक्षक और उनकी टीम ने होटल पर छापा मारा। वहां ग्राउंड फ्लोर पर काउंटर पर बैठे मैनेजर ने अपना नाम रजाक अब्दुल जब्बार उर्फ खान बताया। वह मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट का रहने वाला है और वह होटल की देखरेख करता है। पुलिस ने होटल का रजिस्टर जांचा तो पेज नंबर 3 पर विदेशी नागरिकों के ठहरने की पुष्टि हुई। कमरा नंबर 101 यहां इराकी नागरिक जैनब फादिल एम हसन और अम्मार मोहम्मद रिधा अब्द अली की एंट्री मिली। इनकी वीजा समाप्ति तिथि 21 अक्टूबर 2025 पाई गई कमरा नंबर 402 इस कमरे में केन्या मूल के मिलिसेंट नजेरी और जेन वामैथा की एंट्री मिली। इनके वीजा समाप्ति की तिथि 17 जून 2025 पाई गई। कमरा नंबर 01 इसमें केन्या मूल के नसेरियन इमानी की एंट्री थी और इनके वीजा की समाप्ति तिथि 19 जून 2025 मिली है। मैनेजर दस्तावेज पेश नहीं कर पाया जब पुलिस ने मैनेजर रजाक अब्दुल जब्बार से विदेशी नागरिकों को ठहराने के लिए आवश्यक अनुमति और सी-फॉर्म की मांग की, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सी-फॉर्म भारत में विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी स्थानीय पुलिस या विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को देना अनिवार्य है। मैनेजर की यह लापरवाही विदेशी अधिनियम के तहत अपराध मानी जाती है, जिसमें जुर्माना या कारावास का प्रावधान है। मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही विदेशी नागरिकों के वीजा और अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए एफआरआरओ से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने अन्य होटलों को भी चेतावनी दी है कि वे विदेशी नागरिकों को ठहराने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और सी-फॉर्म नियमों का पालन करें।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 12:56 pm

सऊदी अरब में भी टोंक की बेगमों ने की थी रुबातें वक्फ, वहां मक्का की रुबातों में ठहरने की इस बार भी मिलेगी इजाजत

जानकारों के अनुसार 1894 में नवाब इब्राहिम अली खां की बेगम हज पर गई थीं। एक साल मक्का में रहीं। तब उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए रुबात बनवाने का विचार किया। 1910 में मक्का में पहली रुबात बनवाई। इसमें 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी। यह हरम शरीफ के पास थी। उसके बाद भी रूबातें वक्फ की गई। 1993 में इसका पुनर्निर्माण हुआ। अब इसमें करीब 280 लोगों के ठहरने की सुविधा बताई जाती है। बाद में सऊदी सरकार ने क्षेत्र विस्तार के कारण इन रुबातों का अधिग्रहण कर लिया। फिर इन्हें दूसरी जगह बनाया गया। मक्का में खलीलुज्जमानी बेगम की रुबात 1925 के आसपास बनी। टोंक की बेगमों ने मदीना में भी 5 रुबातें बनवाईं। इन रुबातों से देशभर के हज यात्रियों को एक सदी से आर्थिक राहत मिल रही है। टोंक की बेगमों के इस कार्य से टोंक और देश को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। रुबातों में ठहरने के लिए जयपुर और टोंक में कुछ दिनों के लिए कार्यालय खोलकर आवेदन लिए जाते हैं। लंबे समय से इस कार्य से जुड़े हनीफ सहारा ने बताया कि सऊदी अरब से मिली अनुमति के अनुसार इजाजत नामे जारी किए जाते हैं। ये इजाजत नामे अधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी होते हैं। सऊदी में स्थित टोंक की रुबातों में ठहरने के लिए पहली प्राथमिकता टोंक जिले के यात्री को दी जाती है। इसके बाद टोंक रियासत के परगने रहे निम्बाहेड़ा, पिड़ावा, छबड़ा और सिरोंज के हज यात्रियों को। फिर राजस्थान और अन्य राज्यों के हज यात्रियों को इजाजत नामे दिए जाते हैं। भासकर न्यूज | टोंक टोंक की बेगमों द्वारा सऊदी अरब में वक्फ की गई रुबातों से देश के हज यात्रियों को अब भी निशुल्क ठहरने की सुविधा मिल रही है। करीब एक सदी पहले टोंक रियासत की बेगमों ने वहां रूबातें वक्फ की थी। इसमें इस बार भी मक्का की रुबात में ठहरने की इजाजत मिलेगी, लेकिन मदीना की रुबात में ठहरने की व्यवस्था अटकी है। जानकारों का आरोप है कि केंद्रीय हज कमेटी ने पहले ही मदीना में होटल बुक कर लिए हैं। इस कारण मदीना की रुबातों में निशुल्क ठहरने के लिए जारी इजाजतनामे गत वर्ष की तरह बेमानी हो सकते हैं। पिछले साल भी मदीना की रुबात में ठहरने की सुविधा नहीं मिल सकी थी। इस बार भी वहीं स्थिति सामने आ रही है। करीब 100 साल पहले टोंक की बेगमों ने मक्का और मदीना में हज यात्रियों के लिए रुबातें बनवाई थीं। ये वक्फ धर्मशालाएं आज भी हज यात्रियों को मुफ्त ठहरने की सुविधा देती हैं। इजाजत नामे अधिकृत रूप से टोंक से जारी होते हैं। जिन्हें ये इजाजत नामे मिलते हैं, उन्हें मक्का और मदीना की रुबातों में ठहरने की सुविधा मिलती है। दोनों जगह कि इजाजत मिलने पर इससे एक हज यात्री को वर्तमान के अनुसार करीब 80 हजार रुपए की आर्थिक राहत मिल जाती है। रुबात अथॉरिटी के सा. राहिल अली खान ने बताया कि मक्का में 370 लोगों के लिए इजाजत नामे जारी होंगे। यहां की एक रुबात की अनुमति अभी नहीं मिली है। यदि मिलती, तो उसमें 295 और यात्रियों को निशुल्क ठहराया जा सकता।

दैनिक भास्कर 4 May 2025 4:00 am

पाकिस्तान के सामने गोला-बारुद की बड़ी किल्लत, चार दिन भी युद्ध में टिकना मुश्किल

नई दिल्ली, 3 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान मिसाइल टेस्ट कर रहा है, तो सेना की मजबूती में जुटा है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के पास अब इतना भी ... Read more

डेली किरण 3 May 2025 9:44 pm

कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के प्रधान बने सूरजभान:प्रधान-सचिव पद पर चुनाव हुआ; एकतरफा जीत हासिल की; अन्य निविर्रोध चुने गए

कुरुक्षेत्र में जोगी धर्मशाला सभा के चुनाव में प्रधान और सचिव पद पर एकतरफा जीत देखने को मिली। प्रधान पद पर सूरजभान ने समाज की कमान संभाली। वहीं, सचिव पद की जिम्मेदारी पवन कुमार को मिली, जबकि अन्य पद और मेंबरों के लिए चुनाव नहीं हुए। चुनाव में प्रधान पद के लिए 4 कैंडिडेट प्रवीन कुमार, सतपाल, संजीव कुमार और सूरजभान के बीच मुकाबला हुआ। कुल 176 वोट डाले गए, जिनमें से 2 वोट रद्द हो गए। गिनती के बाद सूरजभान को 152 वोट मिले, जबकि सतपाल को 11, प्रवीन कुमार को 8 और संजीव कुमार को 3 वोट ही मिले। सूरजभान ने सतपाल को 141 वोटों से करारी शिकस्त दी। सचिव पद पर भी एकतरफा जीत रिटर्निंग अधिकारी (RO) एमसी हालू ने बताया कि सचिव पद के लिए पवन कुमार, महेंद्र पाल और रामप्रसाद आमने-सामने थे। यहां भी 176 वोट पड़े, जिनमें से 5 वोट रद्द हुए। नतीजों में पवन कुमार ने बाजी मारी। उन्हें 150 वोट मिले, जबकि महेंद्र पाल को 9 और रामप्रसाद को 12 वोट मिले। सभा के अन्य पदों पर केवल एक-एक नामांकन आया, इसलिए इन पदों पर वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी। समाज के लिए करेंगे काम चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान सूरजभान ने कहा, समाज की उन्नति के लिए दिन-रात एक करेंगे। सरकार और समाज के बीच मजबूत कड़ी बनेंगे, ताकि सभी समस्याओं का हल जल्द निकले। सभा के पास जगह की कमी है। इसलिए सभा के पीछे की खाली जमीन सभा के नाम हो, इसके लिए सरकार से बातचीत करेंगे।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 8:46 pm

भिवानी पहुंचे पंडित रत्न शास्त्री उपेंद्र मुनि:बोले- भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता, नहीं करना चाहिए, यूक्रेन-रूस, हमास-इजराइल युद्ध से दुनिया को क्या मिला

भिवानी के पुराना हाउसिंग बोर्ड कोर्ट रोड स्थित एसएस जैन सभा में जैन मुनि महर्षि पंडित रत्न शास्त्री उपेन्द्र मुनि पहुंचे। इस दौरान उपेंद्र मुनि महाराज ने धर्म, संस्कृति और संस्कारों के गिरते स्तर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। पहले राजनीति में धर्म का स्थान था, लेकिन आज राजनीति ने धर्म पर प्रभाव जमाया है। जिससे विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। उपेंद्र मुनि ने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। लेकिन वर्तमान में इंसानियत भी खतरे में है। धर्म और संस्कृति अब केवल मौखिक बनकर रह गए हैं। आचरण से दूर हो चुके हैं, जिसके कारण समाज में कुसंस्कार जन्म ले रहे हैं। पहलगाम हमले पर बोले- लंबे समय से कोई घटना नहीं हुई तो सुरक्षा नहीं हटानी चाहिएहाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे स्थान हैं। जहां लंबे समय से कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां से सुरक्षा हटा ली जाए। पहलगाम में सुरक्षा की कमी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। लाखों पर्यटक वहां आते हैं, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाधान है या नहीं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता और युद्ध कोई समाधान नहीं है। उन्होंने यूक्रेन-रूस और हमास-इजराइल युद्धों का उदाहरण देते हुए कहा कि युद्ध से केवल विनाश होता है, समाधान नहीं। भारत को युद्ध से बचना चाहिए और सुरक्षा को मजबूत बनाकर आतंकी घटनाओं को रोका जा सकता है।

दैनिक भास्कर 3 May 2025 5:09 pm

कांग्रेस को भरोसा नहीं लेकिन युद्ध का फैसला तो सेना लेगी : सुकांत मजूमदार

कोलकाता, 3 मई . पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और साउथ दिनाजपुर से सांसद सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे भारत की सेना पर ही विश्वास नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक की ... Read more

डेली किरण 3 May 2025 3:09 pm

भारत से युद्ध की आशंका पर क्या कह रहे पाकिस्तानी युवा

Pakistani public on India Pakistan war: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी जनता, खासकर युवाओं में युद्ध की आशंकाओं को जन्म दिया है। यह रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी नागरिक आर्थिक संकट, राजनीतिक ...

वेब दुनिया 3 May 2025 1:40 pm

भारत-पाक तनाव पर जत्थेदार गड़गज की अपील:युद्ध नहीं समाधान चाहिए, पाक मरीजों को राहत दे सरकार; पानी पर पंजाब का पहला हक

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने आज अमृतसर में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है और हमेशा शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया जाना चाहिए। जत्थेदार ने अटारी-वाघा सीमा पर फंसे परिवारों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, सीमा पर माताएं अपने बच्चों के लिए और बच्चे अपनी माताओं के लिए रो रहे हैं। इंसान के अंग और खून सब एक जैसे हैं, इसलिए हमें युद्ध की तरह विनाश की ओर नहीं बढ़ना चाहिए। युद्धों ने आज तक किसी समस्या का समाधान नहीं किया है, वे मानवता, जानवरों और पर्यावरण के लिए घातक ही रहे हैं। जत्थेदार गड़गज ने उन पाकिस्तानी नागरिकों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया जो इलाज के लिए भारत आए थे और अब फंसे हुए हैं। उन्होंने भारत सरकार से इन रोगियों के मानवीय पक्ष को समझते हुए उचित निर्णय लेने की अपील की। पंजाब के पानी पर अधिकार की बात जत्थेदार ने कहा कि पंजाब के दरिया पंजाब में बहते हैं, इसलिए पानी पर पहला हक़ पंजाब का है। यह पीने के पानी का नहीं, बल्कि पंजाब को बंजर होने से बचाने का सवाल है। हरियाणा को तब ही पानी दिया जा सकता है जब पंजाब के पास बचा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पंजाब से पानी छोड़ा गया तो राज्य के कई हिस्से डूब गए, फिर भी पंजाब के लोगों को ही उनके हक का पानी नहीं मिल रहा। धार्मिक और संवैधानिक आधार जत्थेदार गड़गज ने कहा कि “गुरु साहिब की बाणी में स्पष्ट है कि सब एक समान हैं, इंसान की जात एक है। देश और धर्म से ऊपर मानवता है। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान भी यह कहता है कि जिन राज्यों में नदियां बहती हैं, पानी पर पहला हक़ उन्हीं का है।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 2:17 pm

असंभव: 4 गेंद पर 4 विकेट... एकतरफा मैच बना थ्रिलर, खूंखार गेंदबाज के सामने अचानक जीत की भीख मांगने लगे बल्लेबाज

Unbreakable Cricket Record: मॉडर्न क्रिकेट में हर दिन नए रिकॉर्ड्स कायम होते हैं. हर साल एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. लेकिन हम बात करने जा रहे हैं ऐसे मुकाबले की जिसने वनडे क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. एक खूंखार गेंदबाज के सामने साउथ अफ्रीका के टॉप बल्लेबाज जीत के 4 रन के मोहताज दिखे.

ज़ी न्यूज़ 2 May 2025 1:37 pm

एप्पल सीईओ टिम कुक का ऐलान, जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे

Apple's iPhones: एप्पल (Apple) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने शुक्रवार को कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन (iPhones) की आपूर्ति भारत से की जाएगी। वहीं शुल्क दरों पर अनिश्चितता के बीच चीन अन्य ...

वेब दुनिया 2 May 2025 12:17 pm

फिरोजपुर में सेना की पुरानी हवाई पट्टी फर्जीवाड़े में बेची:हाईकोर्ट ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए, 3 युद्धों में भारतीय सेना ने किया इस्तेमाल

फिरोजपुर के फत्तूवाला गांव में स्थित हवाई पट्टी, जिसका इस्तेमाल भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में किया था, उसे धोखाधड़ी से बेच दिया गया है। यह मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर को खुद इसकी जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। विजिलेंस को अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपनी होगी। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में निष्क्रियता को अक्षम्य बताया है। असल मालिक की मौत के 20 साल बाद हुई हेराफेरी इस मामले को लेकर अदालत में रिटायर कानूनों निशान सिंह पहुंचे हैं। उनकी तरफ से इस बारे में याचिका दायर की गई है। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग की थी। याचिका में दलील दी गई है कि फत्तूवाला गांव की जमीन का अधिग्रहण 1937-38 में हुआ था। अब तक यह भारतीय सेना के नियंत्रण में थी। इस मामले में फिरोजपुर कैंट के कमांडेंट ने संबंधित डीसी को पत्र भी लिखा था। 1997 में जमीन के रिकॉर्ड में पांच बिक्री विलेखों के माध्यम से छेड़छाड़ की गई। जमीन के असली मालिक मदन मोहन लाल थे, जिनकी साल 1991 में मौत हो गई थी। लेकिन उनकी मौत के 20 साल बाद 2009 -10 में निजी व्यक्तियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिए गए। हालांकि भारतीय सेना ने कभी भी जमीन का कब्जा किसी अन्य को नहीं सौंपा। मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी। हाईकोर्ट ने कहा कि यह चीज दुर्भाग्यपूर्ण सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर की निष्क्रियता पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी भूमि मामले में फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा दिखाई गई चौंकाने वाली ढिलाई अक्षम्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की संप्रभुता की रक्षा में तैनात सेना को राज्यपाल तक गुहार लगानी पड़ी। अदालत ने कहा कि इस मामले में तो सरकार को खुद आगे आकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो अभी तक नहीं की गई।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:58 am

सऊदी अरब ने की सख्ती:बिना परमिट हज पर गए तो 4.5 लाख जुर्माना, 10 साल पाबंदी

यदि आप गैरकानूनी तरीके से हज पर सऊदी अरब जाने का विचार कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। पकड़े जाने पर 4.5 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। सऊदी अरब प्रशासन ने इस संबंध में एक सख्त एडवाइजरी जारी की है। ऐसे लोगों को अगले 10 वर्षों तक वहां प्रवेश नहीं मिलेगा। सऊदी अरब प्रशासन के अनुसार, हज यात्रियों की संख्या के अनुसार ही व्यवस्थाएं की जाती हैं। कुछ ट्रैवल एजेंट अवैध रूप से हज यात्री भेजते हैं। इस वजह से अव्यवस्थाएं होती हैं। अवैध यात्रियों के मददगारों पर भी सख्त कानून मुंबई से जेद्दा के लिए उड़ानें : भोपाल समेत विभिन्न जिलों के हज यात्री 3 मई से लगातार उड़ानों के जरिये मुंबई एयरपोर्ट से जेद्दा रवाना होंगे। पिछले साल अव्यवस्था के चलते 1200 की जान गईपिछले वर्षों में अव्यवस्थाओं के चलते कई हादसे हुए हैं। वर्ष 2024 में भीषण गर्मी और अव्यवस्था की वजह से करीब 1200 हज यात्रियों की मौत हो गई थी। ऐसे मामलों को रोकने और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सऊदी सरकार इस बार अवैध घुसपैठ को लेकर बेहद सख्त है।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:15 am

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अरब सागर में युद्धपोत तैनात, युद्धाभ्यास; पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी अर्जियां मत लाइए; आज PM केरल-आंध्र प्रदेश जाएंगे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की रही। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव को फटकार लगाई। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... कल की बड़ी खबरें... 1. INS सूरत गुजरात के पोर्ट पर तैनात, अरब सागर में एंटी शिप-एंटी एयरक्राफ्ट युद्धाभ्यास इंडियन नेवी के जंगी जहाज INS सूरत को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया है। नेवी ने अपने सभी वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है। अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है। अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. ले. नरवाल की पत्नी बोलीं- कश्मीरियों-मुस्लिमों के खिलाफ न जाएं, जिन्होंने लोगों को मारा, उन्हें सजा मिले पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा, 'घटना के बाद लोग जिस तरह से मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं, वो नहीं होना चाहिए। जिन लोगों ने गलत किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। हमें सिर्फ शांति और न्याय चाहिए।' 8 दिन में साथ छूट गया: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। लेफ्टिनेंट विनय को पत्नी हिमांशी के सामने ही गोली मारी गई थी। विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। विनय तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे।पढ़ें पूरी खबर... 3. पहलगाम हमले की न्यायिक जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को फटकारसुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की न्यायिक जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा- यह संवेदनशील समय है। पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। क्या आप सिक्योरिटी फोर्स का मनोबल गिराना चाहते हैं। ऐसी याचिकाएं कोर्ट में मत लाइए। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'ऐसी जनहित याचिकाएं दायर करने से पहले जिम्मेदारी से काम लें। देश के प्रति भी आपका कुछ कर्तव्य है। आप रिटायर्ड जज से जांच करने के लिए कह रहे हैं। हम जांच (आतंकी हमले) के एक्सपर्ट कब से बन गए। हमारा काम केवल फैसला सुनाना है।'पढ़ें पूरी खबर... 4. मई से हुए 5 बड़े बदलाव: कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता; वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे पढ़ें पूरी खबर... 5. अजमेर के होटल में आग; 4 लोगों की मौत, 3 एक ही परिवार के राजस्थान के अजमेर में एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें गुजरात के दंपती और उनका डेढ़ साल का बेटा शामिल है। वहीं, एक युवक आग से बचने के लिए होटल की चौथी मंजिल से कूद गया। 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया। मां ने मासूम को खिड़की से फेंका: तेजी से फैलती आग की चपेट में एक अन्य बच्चा भी आ गया था। मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे लगे। चार लोगों की हालत गंभीर है।पढ़ें पूरी खबर... 6. शरबत जिहाद केस: हाईकोर्ट बोला- रामदेव किसी के काबू में नहीं, योग गुरु ने कोर्ट की रोक के बावजूद वीडियो जारी किया दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव के नए वीडियो को लेकर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा- रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं। वे अपनी ही दुनिया में जीते हैं। हम उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करेंगे। हम उन्हें यहां बुला रहे हैं। क्या है पूरा मामला: रामदेव ने 3 अप्रैल को बिना नाम लिए हमदर्द कंपनी की रूह अफजा पर 'शरबत जिहाद' का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इससे जुड़े वीडियो सभी प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा था। रामदेव ने फिर से ऐसा वीडियो पोस्ट किया। जिसमें हमदर्द के खिलाफ टिप्पणी की गई है। ये नया वीडियो कब आया, इसकी जानकारी नहीं मिली है। मामले में आज सुनवाई होगी।पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL-2025: राजस्थान प्लेऑफ रेस से बाहर; मुंबई ने 100 रन से हराया, लगातार छठा मैच जीता राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट पर 217 रन बनाए। 218 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मुंबई की लगातार छठी जीत है। इसी के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। मैच के हाईलाइट्स: मुंबई से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर रायन रिकेलटन ने 61 और रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए। राजस्थान से रियान पराग और महीश तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, 7 फेरे लिए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक शख्स ने अस्पताल में शादी रचाई। आदित्य सिंह की मंगेतर नंदिनी 7 दिन से अस्पताल में एडमिट थीं। डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन शादी का अगला शुभ मुहूर्त 2 साल बाद था। इस कारण दोनों परिवारों ने अस्पताल में ही शादी कराने का निर्णय लिया।पढ़ें पूरी खबर... फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास ️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कन्या राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:00 am

इंदौर की 200 आंगनवाड़ियां होंगी स्मार्ट:मंत्री विजयवर्गीय बोले- युद्ध हुआ तो 24 घंटे में पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 की 200 आंगनवाड़ियों को स्मार्ट बनाने की पहल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है, ताकि बच्चों का शैक्षणिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास बेहतर ढंग से हो सके। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा -बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं। यदि आप आंगनवाड़ी में आने वाले इन बच्चों की सच्चे मन से सेवा करते हैं, तो यह ईश्वर की पूजा के समान है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बड़बोले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “भारत की क्षमता को कम ना आंके। यदि युद्ध हुआ तो 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।” मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र की आंगनवाड़ियों में 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 60 से लेकर 150 तक बच्चे हैं। कुल मिलाकर 7 हजार बच्चे प्रतिदिन आंगनवाड़ी में आते हैं। 2-3 घंटे आंगनवाड़ी की दीदी के साथ गुजारते हैं। इसलिए आप इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह रखकर प्यार और स्नेह दे। इनको अच्छे संस्कार दें। महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज जैसे शूरवीरों की कहानियां इन बच्चों को सुनाए, जिससे ये बच्चे हमारे महापुरुषों की गौरवगाथा को सुने, देश की संस्कृति और संस्कारों को पहचाने। यदि इसके लिए किताबों की जरूरत होगी तो हम उपलब्ध करवा देंगे। मंत्री विजयवर्गीय बोले-आंगनवाड़ी को क्रिएटिविटी का क्षेत्र बनाएं उन्होंने आगे कहा- जब मैं बच्चा था, तो मां से पूछता था कि यह काला पत्थर क्या है? मेरी मां मुझे बताती थी कि ये लड्डू गोपाल है। बच्चे जब प्रश्न पूछते हैं तो उनके अंदर तार्किक क्षमता का विकास होता है। बच्चों को आर्ट सिखाएं, इससे बच्चों में क्रिएटिविटी का विकास होगा। आंगनवाड़ी को क्रिएटिविटी का क्षेत्र बनाएं, जिससे माता-पिता आगे रहकर बच्चों को आंगनवाड़ी में छोड़ने के लिए आएं। आंगनवाड़ियों में इस बात की प्रतिस्पर्धा होना चाहिए कि किसकी आंगनवाड़ी में ज्यादा बच्चे आते हैं। आंगनवाड़ी से जुड़े लोग अपनी आवश्यकता हमें बताएं। हम आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे। सरकार की ओर से यदि संभव नहीं हुआ तो हम अपनी ओर से मदद करेंगें। बच्चे यदि कम्प्यूटर में रुचि रखेंगे तो हम आंगनवाड़ियों को कम्प्यूटर भी उपलब्ध करवाएंगे। बच्चों को यदि आप भगवान समझकर उनकी सेवा करेंगे तो आपको भगवान की सेवा के बराबर फल मिलेगा। अपने जन्मदिन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैने जन्मदिन पर गोसेवा की बात कही थी। इंदौर और इंदौर के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों ने गोसेवा की है। मैं इस समय पार्षदों से अनुरोध करुंगा कि वह अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ मनाएं। मंत्री बोले- जनप्रतिनिधि लव जिहाद पर ध्यान दें कार्यक्रम के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान की पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं है। बातचीत की जानी चाहिए, पर बोलते हुए कहा कि सिद्धारमैया की उम्र बहुत हो गई है और इस उम्र के लोग इस तरह की बहकी-बहकी बात करते हैं। भोपाल में हुए लव जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह षडयंत्र लंबे समय से भोपाल में चल रहा है। भोपाल में रोजाना कोई हिंदू लड़की मुस्लिम की शिकार हो रही है। इसलिए मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। मैं वहां के जनप्रतिनिधियों से कह रहा हूं कि वे नेतागिरी के साथ समाज में लव जिहाद का जहर कौन फैला रहा है? इसकी भी चिंता करें। 'हमारी ताकत का अंदाजा अभी पाकिस्तान को नहीं' पाकिस्तान से युद्ध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी ताकत का अंदाजा अभी पाकिस्तान को नहीं है। इसलिए वो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। युद्ध होगा तो 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान साफ हो सकता है। 24 घंटे में उसका नक्शा मिट जाएगा। यह हमारी क्षमता है। बड़ी-बड़ी बात करने वाले कौनसी कब्र में होंगे यह ढूंढना होगा। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह छोटी बुद्धि के हैं। जाति हिंदू और मुस्लिम दोनों की पूछी जाएगी। मुस्लिम सिर्फ मुस्लिम नाम से नहीं जाना जाएगा। पठान कौन है? अंसारी कौन है?, लोहार कौन है?, सुतार कौन है?। 40 जातियां है मुस्लिम समाज में। इसलिए जातिगत गणना सभी की होगी। आंगनवाड़ी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल की वजह से हर 5 में से एक बच्चे को चश्मा लगा हुआ है। पहले यह अनुपात 50 में से एक का था। इसलिए हम चाहते हैं कि बच्चे आंगनवाड़ी में आएं और खेलकूद पर ध्यान दें। आंगनवाड़ियों को दिए आधुनिक संसाधन कार्यक्रम में विधानसभा-1 के सभी 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के शारीरिक और शैक्षणिक विकास के साथ उनके मनोरंजन के लिए जरूरी सामग्री प्रदान की गई। आवश्यक सामग्री के तहत 200 बत्तीस इंच के स्मार्ट टीवी, 200 बच्चों का वजन नापने की मशीन, 200 बच्चों की लंबाई नापने की मशीन, 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी और टेबल, प्रत्येक आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए भोजन के 20 सेट, जिसमें थाली, कटोरी, चम्मच और गिलास शामिल हैं। 200 दीवार घड़ी, 50 हजार स्केवयर फीट कबड्डी और कुश्ती के लिए मैट आदि प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक निधि से 17 पानी के टैंकर भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन विधायक कार्यालय, किला मैदान रोड जोन 01 के सामने किया गया था।

दैनिक भास्कर 1 May 2025 11:33 pm

क्या खप्पर योग के चलते भारत करने वाला है पाकिस्तान से युद्ध, कब तक करेगा हमला?

India and Pakistan War: वर्ष 2025 में 4 बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन ने पहले से ही संकेत दे दिए हैं कि आम जनता आतंक, युद्ध, प्राकृतिक आपदा, जन आंदोलन और महंगाई से त्रस्त रहेगी। 29 मार्च को शनि के राशि परिवर्तन ने यह सिद्ध भी कर दिया है। अब 14 मई को ...

वेब दुनिया 28 Apr 2025 8:07 am

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

आज तक 10 Jun 2024 7:25 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm