हाल ही में अमेरिकी सरकार का शटडाउन होने से ISM और नॉन-फार्म पैरोल जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक रिपोर्टों में देरी हो सकती है, जिससे अनिश्चितता बढ़ सकती है और सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
गाजा में इसराइल ने की भीषण बमबारी, 7 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत, युद्ध के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
Israel Air Strike in Gaza : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में हमला रोकने की अपील के बावजूद इसराइली सेना ने भीषण बमबारी की। इस भयंकर हमले में 7 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत हो गई। इस बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और सरकार से गाजा ...
Russia News: रूस में एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जो लंबे समय से किडनी की तस्करी कर रहा है. उसे तुर्की से निर्वासित किया जा चुका है. ये युवक गरीब रूसियों को पैसे का लालच देकर कोसोवो (प्रीस्टिना) के एक गुप्त क्लिनिक में किडनी निकलवाता था.
संभल जिले में विजयदशमी पर्व के दूसरे दिन 10 अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन और दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम और रावण वध लीला का मंचन भी हुआ, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। हयातनगर, पंवासा, खासपुर और देहपा जैसे प्रमुख स्थानों पर रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी हयातनगर के तत्वावधान में आयोजित मेले में रात करीब 10 बजे अहंकारी रावण का पुतला जलाया गया। इसके अतिरिक्त, कोतवाली बहजोई क्षेत्र के पंचवटी और काली मंदिर परिसर में भी रावण दहन के कार्यक्रम हुए। पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी, सीओ असमोली आलोक सिद्धू, थाना हयातनगर प्रभारी संजीव कुमार, थाना बहजोई प्रभारी हरीश कुमार, इंस्पेक्टर नखासा संजीव बालियान और थाना असमोली प्रभारी राजीव कुमार मलिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बल तैनात रहे। इस अवसर पर डॉ. मनोज शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, राहुल राघव, नीरज बजाज, दिवाकर गुप्ता, दीपक, अंकुर, नंदकिशोर शर्मा, विनोद बाजवा, ओमपाल सैनी, भूपेंद्र सारस्वत, विजेंद्र, रामकुमार सैनी, देवेंद्र सिंह, सुमित राघव, जयदीप राघव, प्रदीप राघव, अंकुर, पुष्कर और हेमंत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बीजेपी के जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दशहरे के एक दिन बाद आयोजित होने वाले इस मेले में आसपास के गांवों और शहर से लगभग 40,000 लोग पहुंचते हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध और रामराज की स्थापना के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कुछ और तस्वीरों में देखें रावण दहन
Trump Hamas News:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल को गाज़ा पर बमबारी रोकने का आदेश दिया. हमास ने शांति प्रस्ताव के कुछ हिस्से स्वीकार कर सभी बंधकों की रिहाई पर सहमति जताई. ट्रंप ने इसे मध्य पूर्व शांति की दिशा में अहम कदम बताया.
राम-रावण युद्ध समाप्त, राम का हुआ स्वागत
अमृतसर| रामलीला के मंच पर राम-रावण युद्ध की समाप्ति के साथ ही भगवान राम का 14 वर्षों का वनवास समाप्त हुआ। मंचन में भगवान राम के अयोध्या लौटने पर भाइयों संग भव्य स्वागत किया गया। पूरे कुटुंब ने एक साथ मिलकर उल्लासपूर्वक जश्न मनाया और श्रीराम का तिलक कर उनका अभिनंदन किया। भावनात्मक और सांस्कृतिक माहौल में दर्शकों ने भी मंचन का आनंद लिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि देव शर्मा, रामायण मंडली के सदस्य जसपाल पायलट और नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
रविवार शाम 6 बजे तक कर लो समझौता वरना... गाजा युद्ध के बीच हमास को ट्रंप का अल्टीमेटम
Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को शांति समझौते के लिए रविवार तक का समय दिया है. ट्रंप ने कहा कि अगर हमास इस समझौते को मानने से इनकार करता है तो इसके परिणाम काफी दर्दनाक होंगे. उन्होंने कहा कि सभी अरब और मुस्लिम देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं और इजरायल भी तैयार है अब गेंद हमास के पाले में है.
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की थाना क्षेत्र में एक बड़े गोदाम पर छापेमारी कर लगभग एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि क्षेत्र के इस गोदाम में भारी मात्रा में शराब की अवैध खेप रखी गई है। छापेमारी के दौरान गोदाम से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई। मौके पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की और पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। उत्पाद विभाग के एसपी बोले- चुनाव से पहले ये कार्रवाई जरूरी उत्पाद अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि त्योहार और चुनाव से पहले यह कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। दीपक कुमार ने आगे कहा कि बरामद शराब के संचालक की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को उजागर करने में मदद करेगी। स्थानीय प्रशासन इस अभियान को लगातार मॉनिटर कर रहा है और पूरे जिले में शराब की अवैध सप्लाई रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से काफी संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अवैध शराब की सप्लाई पर लगाम लगने से त्योहार और चुनाव के समय हो सकने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम कम होंगे। इस मामले में जल्द ही और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद शराब के पीछे कौन से गिरोह और नेटवर्क हैं, यह जांच के बाद सामने आएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब की तस्करी पर सख्त संदेश गया है।
डिंडौरी में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में नगर पालिका ने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती उतारी। विधायक ओमकार मरकाम और हरिहर पाराशर भगवान राम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाकर युद्ध स्थल तक लेकर गए। राम और रावण के प्रतीकात्मक युद्ध के बाद रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई, जिससे आसमान रंगीन हो उठा। नगर में प्रतिमाओं का चल समारोह भी जारी है। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए नर्मदा नदी में विसर्जन के लिए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, विधायक ओमकार मरकाम,भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम,पूर्व नपा अध्यक्ष पंकज टेकाम,एसपी वाहिनी सिंह सहित पुलिस और राजस्व विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के पटवा बाजार से शाम 5 बजे शुरू हुए दशहरे के ऐतिहासिक चल समारोह में इस बार रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ जैसे पौराणिक पात्रों से लेकर गांधीजी, शिवाजी, महाराणा प्रताप, पुष्पा फिल्म के हीरो और शोले के गब्बर तक 275 से अधिक चरित्र नजर आए। परंपरा और आधुनिकता के इस अद्भुत संगम को देखने के लिए गुरुवार शाम 30 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी का रूप धारण कर निकले पप्पू नामदेव (पॉपुलर) पूरे समारोह का विशेष आकर्षण रहे। इसी तरह भगवान श्रीराम की सेना में शामिल 70 से अधिक पात्रों, पंचमुखी हनुमान, नृसिंह अवतार और अर्जुन-कृष्ण सारथी की झांकी ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। दरअसल, नगर परिषद के सहयोग से बजरंग समिति द्वारा आयोजित इस चल समारोह की शुरुआत शाम 5 बजे पटवा बाजार से हुई। इससे पहले राजघराने के प्रियव्रत सिंह, विधायक हजारीलाल दांगी और नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। चल समारोह में भगवान श्रीराम और रावण के साथ-साथ 275 से अधिक पौराणिक, डरावने और फिल्मी पात्र आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के साथ भगवान राम की सेना में हनुमानजी, अंगद सहित 70 से अधिक पात्र शामिल थे। विशेष रूप से गांधी जयंती पर पप्पू नामदेव द्वारा निभाया गया महात्मा गांधी का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया। इतना ही नहीं, नृसिंह अवतार, अर्जुन-कृष्ण सारथी, पंचमुखी हनुमान, शिवाजी, महाराणा प्रताप, तानाजी, सांबाजी, बाजीराव जैसी ऐतिहासिक झांकियों के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, प्रेमानंद जी महाराज, डिजिटल भिखारी, कंचना व छावा फिल्म के पात्र, पुष्पा-1 और 2 के किरदार और शोले के गब्बर तक ने लोगों को रोमांचित कर दिया। पटवा बाजार से शुरू हुआ यह जुलूस पैलेस रोड, सराफा बाजार, सुभाष चौक, तोपखाना गेट से होता हुआ सोमवारिया के दशहरा मैदान पर पहुंचा, जहां विशाल भीड़ पहले से मौजूद थी। मैदान पर मंचित राम-रावण युद्ध में श्रीराम ने अपने तीर से रावण का वध किया। इसके बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच रावण के दसों सिर धमाकों के साथ फट पड़े और वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। खिलचीपुर का दशहरा जिलेभर में प्रसिद्ध है और हर साल हजारों लोग इसे देखने दूर-दूर से पहुंचते हैं। इस बार की झांकियों और पात्रों ने इसे और भी भव्य और यादगार बना दिया।
गुना में दशहरे के अवसर पर 51 फीट के रावण का दहन किया गया। दशहरा मैदान में कार्यक्रम हुआ। इससे पहले भगवान राम की यात्रा बाजार में होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। यहां युद्ध के बाद रावण दहन हुआ। भगवान राम ने जलता हुआ तीर छोड़ा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारी और हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे। रावण को शेरवानी और धोती पहनाईबता दें कि इस बार 51 फीट का रावण बनाया गया था। बदलते फैशन का असर इस बार रावण पर भी देखने को मिलेगा। हर बार रावण का दहन धोती- कुर्ते में होता था। लेकिन इस बार दूल्हे की तरह शेरवानी पहनाई गई और उसे सजा-धजा कर तैयार किया गया। इस बार रावण नए लुक में दिखा। गोल्डन कलर में रावण की ड्रेस बनाई गई थी। राम की शोभायात्रा निकालीसार्वजनिक श्री रामलीला एवं दशहरा पर्व समिति द्वारा गल्ला मंडी में आयोजित की जा रही रामलीला से गुरुवार शाम को भगवान राम की यात्रा शुरू हुई। इसमें एक रथ में भगवान राम के साथ लक्ष्मण जी और हनुमान जी बैठे हुए थे। वहीं एक दूसरे रथ पर रावण और उसकी टोली चल रही थी। यह यात्रा सदर बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा, कैंट चौराहा होते हुए दशहरा मैदान तक पहुंची। यहां पहले अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान की आरती उतारी। इसके बाद राम-रावण संवाद शुरू हुआ, जो आखिर में युद्ध के पड़ाव पर पहुंचा। इसके बाद भगवान राम ने आग जलता हुआ तीर छोड़ा, जो रावण के पुतले में जाकर लगा। तीर लगते हैं भगवान राम की जय-जय कार के नारे आयोजन स्थल पर गूंजने लगे। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य ने सभी को विजयादशमी की बधाई दी। नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने सभी को दशहरा की बधाई देते हुए इस पर्व को असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, SP अंकित सोनी ने भी सभी को पर की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक रावण दहन देखने पहुंचे।
प्रतापगढ़ में गुरुवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर में रामलीलाओं का मंचन किया गया और शाम ढलते ही रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। ऋषि आश्रम, पोनी रोड पर आयोजित रामलीला में हजारों श्रद्धालु उमड़े। यहां राम-रावण युद्ध का भव्य मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला में लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध, कुंभकरण वध और अंत में रावण वध के दृश्यों ने दर्शकों को रोमांचित किया। भगवान राम द्वारा अग्निबाण से रावण का वध करते ही विशालकाय पुतला धू-धू कर जल उठा। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। शहर के रामलीला मैदान में शाम करीब छह बजे रावण दहन किया गया। इसके बाद राम-सीता की आरती हुई, जिसमें विशिष्ट जन भी शामिल हुए। कलाकारों के अभिनय ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण दहन देखने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, वहीं बच्चों और महिलाओं ने झूलों, स्टॉल्स और सर्कस का आनंद लिया। जिले के विभिन्न हिस्सों में भी छोटे-बड़े मेलों का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने खरीदारी कर पर्व का आनंद लिया। गांवों और कस्बों में भी लोगों ने सामूहिक रूप से दशहरे का पर्व मनाया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। भीड़ से खचाखच भरे मैदान में रावण का पुतला जलते ही हजारों लोग इस क्षण के गवाह बने। चारों ओर उल्लास का वातावरण था, जो असत्य पर सत्य की विजय के संदेश को दर्शाता था। प्रतापगढ़ में विजयदशमी का पर्व धार्मिक आस्था, उत्साह और मेलों की रौनक के साथ अविस्मरणीय बन गया। देखें फोटो...
बैतूल में विजयदशमी पर 55 फीट ऊंचे रावण और 50 फीट ऊंचे कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन भी किया गया। हजारों लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में दशहरा उत्सव पर गुरुवार देर श्रीराम की सेना का विजय जुलूस निकाला। गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। डेढ़ किमी लंबी शोभायात्रा में नागरिकों और समिति के कार्यकर्ताओं ने डांडिया और अन्य पारंपरिक नृत्य किया। हजारों की भीड़ की मौजूदगी में जैसे ही पुतलों में आग लगी, पूरा स्टेडियम जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचनइस मौके पर राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन भी किया गया, जिसे दर्शकों की सहूलियत के लिए एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके साथ रंगीन आतिशबाजी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया जिसने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डी.डी. उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस वर्ष आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल, खजूरी (जिला सीधी) के कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा आयोजित यह परंपरा पिछले 68 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है। भीड़ और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया था। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती और मार्ग डायवर्जन के कारण यातायात नियंत्रण में रहा तथा हजारों की भीड़ के बीच आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ।
मोतिहारी में नवरात्र मेले के दौरान पुलिस ने पॉकेटमार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छतौनी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा और सिवान जिले के जयंती देवी, नईमा खातून और सतारा खातून के रूप में हुई है। भीड़ का फायदा उठा करते थे चोरी पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं के पैसे और अन्य सामान चुराता था। सूचना मिलने पर छतौनी थाना क्षेत्र में सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों ने इन पर नजर रखी और मौके पर ही इन्हें पकड़ लिया। इनके पास से 70,000 नकद और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि, दुर्गापूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे हैं। उनकी सतर्कता के कारण ही यह गिरोह पकड़ा जा सका। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
प्रतापगढ़ में आज विजय दशमी पर रावण वध:सैकड़ों श्रद्धालु देखेंगे श्रीराम-रावण युद्ध का मंचन
प्रतापगढ़ में आज विजय दशमी के अवसर पर श्रीराम और रावण के युद्ध तथा रावण वध का मंचन होगा। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए शहर के रामलीला मैदान में सैकड़ों श्रद्धालु जुटेंगे। शारदीय नवरात्र के साथ ही शहर की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है। विजय दशमी के दिन रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और लंकापति रावण के बीच युद्ध होता है। इसमें श्रीराम रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हैं। इस भव्य मंचन के लिए नगरपालिका प्रशासन ने रामलीला मैदान की साफ-सफाई और समतलीकरण का काम सप्ताह भर पहले से शुरू कर दिया था। बुधवार तक मैदान को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है।दशहरा मेले के लिए रामलीला मैदान में मिठाई, खिलौने और कपड़ों की सैकड़ों दुकानें सज गई हैं। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। रावण वध का मंचन देखने के बाद श्रद्धालु मेले में घूमकर अपनी पसंद का सामान खरीद सकेंगे। बच्चे झूले और गीत-संगीत का आनंद ले पाएंगे।
छिंदवाड़ा में रामलीला महोत्सव के तेरहवें दिन बुधवार को युद्ध प्रसंगों की धूम रही। रामलीला मंच पर अतिकाय, अहिरावण और नारांतक वध की भव्य लीला का मंचन किया गया। युद्ध दृश्य इतने जीवंत और प्रभावशाली रहे कि दर्शक देर रात तक मंचन का आनंद लेते रहे। बड़ी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर जुटे और कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की। आज होगा रावण दहन, निकलेगा श्रीराम का रथ गुरुवार को दशहरा पर्व पर परंपरागत रूप से रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, शाम 6:30 बजे गोधुली बेला में रावण दहन किया जाएगा। इससे पहले, शाम 3 बजे छोटी बाजार से भगवान श्रीराम का रथ नगर भ्रमण के लिए निकलेगा और 5 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगा, जहां रामलीला कलाकार प्रतीकात्मक रूप से रावण वध की लीला का मंचन करेंगे। 53 फीट ऊंचा रावण बना आकर्षण दशहरा मैदान में नगर निगम की देखरेख में 53 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया है, जिसे बुधवार शाम क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। रावण पुतले के मैदान में खड़े होते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, खासकर बच्चों में इसे देखने को लेकर काफी उत्साह नजर आया। देर रात तक लोग रावण पुतले के साथ तस्वीरें खिंचवाते और दृश्य का आनंद लेते रहे। रामलीला मंचन के लिए भव्य मंच तैयार रामलीला मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युद्ध प्रसंगों के मंचन के साथ-साथ प्रतीकात्मक राम-रावण युद्ध भी दिखाया जाएगा। जगह-जगह होंगे भंडारे रावण दहन के साथ-साथ शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। अंनगढ़ हनुमान मंदिर में भंडारा कराने वाले किंग मेकर ग्रुप के सदस्य ऋषभ लाड और रितेश कसार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन के तुरंत बाद भंडारे की शुरुआत होगी, जो देर रात तक चलेगा। मेला देखने के लिए शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जिनके लिए भोजन-प्रसादी की व्यवस्था की जाती है।
अशोकनगर में इस वर्ष विजयदशमी का पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा। शक्ति राव देशराज सिंह दशहरा समिति ने मोहरी पठार स्थित दशहरा मैदान (नई कृषि उपज मंडी) में होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार रावण के 55 फीट ऊंचे पुतले को खास 'गोल्डन' लुक दिया गया है। इसके साथ ही 31 फीट ऊंचे कुंभकरण और 15 फीट ऊंचे मेघनाथ के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। आयोजन के मुख्य आकर्षणों में दो घंटे की रंग-बिरंगी आतिशबाजी, राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन और एक भव्य विजय जुलूस शामिल हैं। दोपहर 3 बजे सुभाष गंज रामलीला मंच से भगवान श्री राम और लंकेश रावण की सेनाओं के साथ एक आकर्षक जुलूस निकलेगा। इस जुलूस में 15 फीट ऊंचा मेघनाथ का पुतला भी शामिल होगा। शाम 5 बजे यह जुलूस दशहरा मैदान पहुंचेगा। दशहरा मैदान में गया प्रसाद कलाकार मंडल के कलाकार श्रीराम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन करेंगे। इसके बाद मुख्य मंच पर अतिथियों का स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पूजन-अर्चन और अंत में रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. जय मंडल सिंह यादव, सचिव कैलाश गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, संयुक्त सचिव तेजिन्दर खुराना, सौरभ गुप्ता, अंकित छाबड़ा और एडिटर गोपाल कौल ने जिलेवासियों से इस भव्य आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
बैतूल में विजयादशमी पर्व पर आज (गुरुवार) श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। यह आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा, जहां 55 फीट ऊंचे रावण और 50 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि शाम 4 बजे गंज स्थित श्रीकृष्ण मंदिर से विजय जुलूस प्रारंभ होगा। यह जुलूस शाम 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचेगा। इसमें समिति के सदस्य डांडिया खेलते हुए शामिल होंगे, साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी सहभागी बनेंगे। पुतला दहन से पहले मंच पर राम-रावण युद्ध का अंतिम दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद रंगीन आतिशबाजी से दशहरे की रात को उल्लासमय बनाया जाएगा। समिति ने जिलेवासियों से परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होकर धर्म और संस्कृति के पर्व का गौरव बढ़ाने की अपील की है। इस वर्ष दशहरे के लिए रावण का 55 फीट और कुंभकरण का 50 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है। ये पुतले प्लास्टिक लेमिनेशन युक्त वॉटर प्रूफ सामग्री से बने हैं, जिनकी आंखों और तलवार में विशेष रंगीन एलईडी लाइट लगाई गई है। इन भव्य पुतलों का निर्माण भोपाल के कलाकार राजेश उइके ने किया है, जो पिछले दस वर्षों से समिति के लिए पुतले बना रहे हैं। इससे पहले बुधवार रात गंज स्थित रामलीला मैदान में रामलीला के अंतिम दिन राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। आदर्श इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी, जिला सीधी के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण का गर्जन, उसकी चमत्कारिक शक्तियां और राम-रावण के बीच बाणों की बौछार देख दर्शक रोमांचित हो उठे। देखिए तस्वीरें...
अयोध्या रामलीला में सबसे पहले कुंभकरण युद्ध का मंचन हुआ। विभीषण के समझाने के बावजूद कुंभकरण रावण का साथ नहीं छोड़ते और रणभूमि में आते हैं। श्रीराम के हाथों उनका वध होता है। इसके बाद मेघनाथ ने यज्ञ कर युद्ध की तैयारी की। लक्ष्मण के हाथों मेघनाथ का वध हुआ। मेघनाथ की पत्नी सुलोचना पति का कटा हुआ शीश मांगने पहुंची। अंतिम प्रसंग में रावण स्वयं युद्ध के लिए निकलता है। श्रीराम के बाणों से उसका वध होता है। वीडियो में देखिए 10वें दिन की रामलीला।
दशहरा मेला व रावण वध का मुख्य आयोजन मथुरा के रामलीला मैदान में होगा। यहां रावण दहन के लिए अट्टहास करता हुआ 85 फीट का रावण का और 65 फीट का अहिरावण का पुतला तैयार किया गया है। दशहरा मेला और रावण वध के लिए श्री रामलीला सभा ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। रावण दहन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते शहर के 10 रूट पर ट्रैफिक प्रतिबंधित किया गया है। दशहरा मेला व रावण वध की तैयारी पूरी श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में दशहरा मेला व रावण वध की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभा के सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस बार दशहरा मेला अत्यन्त आकर्षक होगा । रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध के मंचन के लिये 12 फुट ऊँचा, 80 फुट लम्बा व 120 फुट चौड़ा मंच तैयार किया गया है। रावण का पुतला 85 फुट ऊँचा एवं अहिरावण का पुतला 65 फुट ऊँचा बनाया गया है । रावण का पुतला हॅसते हुए अट्टहास करेगा। आतिशबाजी का होगा आयोजन प्रधानमंत्री मूल चन्द गर्ग ने बताया कि रावण वध के दौरान शिवाकासी, भरतपुर व दिल्ली के आतिशबाजों द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। साथ ही इलैक्ट्रानिक डिजिटल आतिशबाजी का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा । रामलीला मैदान में चारों ओर भव्य सजावट तथा दर्शकों के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है । एक महीने से की जा रही रावण का पुतला बनाने की तैयारी दशहरा मेला मंत्री अजय कान्त गर्ग के अनुसार रामलीला मैदान में कार्यालय मंत्री संजय बिजली, अनूप टैंट वालों की देखरेख में मैदान की समस्त व्यवस्था की गई। मेला के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। यहां रावण का पुतला छोटे खान द्वारा कई पीढ़ियों से बनाया जा रहा है। छोटे खान रावण का पुतला बनाने की तैयारी पिछले एक महीने से कर देते हैं। इस बार रावण के पुतला का जब दहन होगा तो वह अट्टहास करता हुआ दिखाई देगा। यह रहेगा यातायात प्लान विजय दशमी मेला एवं दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर मथुरा शहर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यहां क्षेत्र की यातायात व्यवस्था इस प्रकार संचालित रहेगी। 1.गोवर्धन चौराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर सभी तरह के भारी, कॉमर्शियल वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। 2.मण्डी चौराहा से बिजलीघर , भूतेश्वर की ओर सभी भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 3.गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की ओर भारी,कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 4.सौ-सैया तिराहा से मसानी की ओर भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 5 .रोडवेज बस नया बस स्टैंड से समाने मालगोदाम वाले रास्ते से आ सकेगी तथा उसी रास्ते से वापस जा सकेगी । 6.रावण दहन के समय कृष्णापुरी से सदर की ओर तथा एनसीसी तिराहा से सदर चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 7.एनसीसी तिराहा से कृष्णापुरी तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 8.भूतेश्वर तिराहा से झांकियां, सवारी निकलने के समय चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 9.लक्ष्मी नगर तिराहा से कृष्णापुरी तिराहा की ओर भारी,कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 10.गोकुल बैराज मोड से औरंगाबाद की ओर भारी,कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
विजयादशमी पर शहर में कई जगह रावण दहन होगा। रावण दहन को लेकर आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा कई जगह रेडिमेड रावण बेचे जा रहे है। शहर में रावण दहन के मुख्य आयोजन दशहरा मैदान, चिमनबाग मैदान, विजय नगर मैदान, तिलक नगर, छावनी सहित अन्य स्थानों पर होंगे। साथ ही कई कॉलोनियों में भी रहवासियों द्वारा रावण दहन किया जाएगा। दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचा रावण, 250 की लंका दशहरा महोत्सव समिति द्वारा इंदौर के दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। यहां 250 फीट की लंका तैयार की गई है। समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाडिया व समिति के अध्यक्ष पिंटू जोशी ने बताया कि दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचा रावण तैयार हो गया है। इसे लोहे के एंगल की मदद से खड़ा कर दिया है। यहां 250 फीट की लंका भी तैयार हो गई है। विजयादशमी की शाम को रावण का दहन होगा। 7 बजे आयोजन की शुरुआत हो जाएगी। 7.30 बजे रावण दहन होगा। रावण के पुतले को बनाकर तैयार कर उसे दशहरा मैदान पर खड़ा कर दिया है। पुतले को लालू लाहोरिया, मनोज आर्या, प्रवीण हरगांवकर और मनोज तोमर की टीम ने तैयार किया है। शुरू में रावण के पुतले को रामबाग स्थित गणेश कॉलोनी में तैयार किया गया। रावण दहन के पहले प्रताप चौराहा से दशहरा मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें रामजी और हनुमानजी के वेश में युवा शामिल होंगे। रावण दहन से पहले राम-रावण युद्ध होगा उसके बाद आतिशबाजी होगी। खेमा इंडस्ट्रीज पिछले 50 साल से ज्यादा समय से यहां नि:शुल्क आतिशबाजी करती आ रही है। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचते है। इस समिति में पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा, नारायण सिंह यादव, प्रह्लाद शर्मा, अरुण माहेश्वरी और जितेंद्र रावरिया भी शामिल हैं। चिमनबाग मैदान पर 111 फीट का रावण, दसों सिर अलग होंगे इंदौर दशहरा उत्सव समिति चिमनबाग मैदान पर 111 फीट के रावण का दहन होगा। समिति अध्यक्ष अनिल यादव और संयोजक अरविंद यादव ने बताया कि 51 सालों से चिमनबाग मैदान पर समिति द्वारा बुराई के प्रतिक रावण एवं लंका का दहन किया जाता आ रहा है। 111 फीट के रावण यहां तैयार किया गया है। जिसकी विशेषता ये है कि दशानन के दसों सिर आतिशबाजी से अलग होंगे और स्वर्णिम रूप की 250 फीट लंबी लंका का भी दहन होगा। रावण को विशाल कप्तान और पुनीत यादव के द्वारा तैयार किया गया है। रावण दहन और लंका दहन के पहले हनुमान जी का रूप धारण किए हुए कलाकार अपनी वानर सेना के साथ लंका पर आक्रमण और रावण से युद्ध करेंगे। इसी दौरान मैदान पर आकर्षक रंगबिरंगी सुंदर आतिशबाजी की जाएगी। इस आयोजन में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष एल.एल यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। जटायु से युद्ध करेगा रावण, छावनी उषागंज हाई स्कूल मैदान पर होगा दहन एकता सहयोग समिति के अध्यक्ष पंडित कपिल तिवारी, आयोजक लव मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर रात 9 बजे उषागंज हाई स्कूल मैदान पर 25 फीट लंबा 16 फीट चौड़ा जटायू 51 फीट ऊंचे रावण से युद्ध करेगा। समिति का रावण दहन आयोजन का यह 40वां वर्ष है। समिति हर वर्ष अनूठे रावणों का निर्माण करती है, जिनमें सीता हरण करने वाला रावण, शाही स्नान करने वाला रावण, इंद्रजाल चलने वाला रावण, गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला रावण। इस रावण को बनाने में मोहल्ले के ही लोगों, पूर्व पार्षद किशोर मीणा के मार्गदर्शन में किया है। इनमें सचिन मीणा, अनस खान, कुश मीणा, कमल जोनवाल,संदीप मीणा, कालू रायकवार, रितेश मीणा, पुनीत जैन, शिवम मीणा, शोएब खान, लक्ष्य मीणा आदि है। विजय नगर में 61 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन विजय नगर रावण दहन समिति द्वारा इस बार भी 61 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। आयोजनकर्ता दीपेश यादव, अंकित यादव ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 1982 से रावण दहन का प्रोग्राम किया जा रहा है। समिति का यह 43वां साल है। इस वर्ष भी 61 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर गन्नू महाराज की भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें राम, जानकी, राधाकृष्ण, हनुमान, शिवपार्वती के रूप में कलाकार प्रस्तुति देंगे। आयोजन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई लोग शामिल होंगे। यहां रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। यहां दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही राम-सीता, हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रावण दहन रात 9 बजे विजय नगर चौराहे के पास मैदान में किया जाएगा। आतंकवाद के पुतले (रावण) का होगा दहन संस्था सूर्यमंच रावण दहन समिति द्वारा श्रीकृष्ण टॉकीज के सामने ऑपरेशन सिंदूर(थीम) पर आतंकवाद के पुतले का दहन कर पहलगाम को गलत बताने का संदेश दिया जाएगा। समिति के संयोजक सन्नी पठारे ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को गलत बताते हुए ऑपरेशन सिंदर की तर्ज पर दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। हर साल अलग-अलग तरह के पुतलों का दहन संस्था द्वारा किया जाता रहा है। इस साल पहलगाम हमले के आतंकवादी पुतले (रावण) का दहन किया जाएगा, ताकि देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हो रहे आतंकी हमलों पर रोक लग सकें। रात करीब 8.30 बजे रावण दहन का आयोजन संस्था की सोशल साइड और संस्था के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा। आयोजन में जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। तिलक नगर में होगा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन, 100 फीट की लंका रहेगी। तिलक नगर में 51 फीट ऊंचे रावण और 100 फीट की लंका का दहन किया जाएगा। समिति के आयोजक मीत भवानी कश्यप, संरक्षक अविनाश पचौरी व अध्यक्ष सांस्कृतिक मंडल धीरज कश्यप ने बताया कि यह आयोजन का 65वां साल है। खास आकर्षण रावण के पुतले की आंख रहेगी। समारोह को भव्य रूप देने के उद्देश्य खेमा फायर वर्क्स की तरफ करीब दो घंटे आतिशबाजी की जाएगी। इसकी खासियत रिमोट कंट्रोल से आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाना है। आसमान सतरंगी फायर वर्क्स और रावण दहन के साथ ही पीछे लगातार 30 मिनट तक आसमान में सतरंगी रोशनी होती रहेगी। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया, कार्यक्रम की अध्यक्ष महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। 121 फीट के रावण का दहन, शामिल होंगे टी राजा बोयत श्री मित्र मंडल द्वारा छावनी नंबर 2 मैदान में 2 अक्टूबर शाम 7 बजे विजयादशमी के अवसर पर विशाल रावण दहन एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। रावण का पुतला लगभग 121 फुट ऊंचा होगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चौधरी दीनू बोयत (कप्तान), अधिवक्ता अभिषेक बोयत,आक्रांत बोयत, आयुष बोयत है। अभिषेक बोयत ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि हिन्दू वीर टी. राजा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रताप करोसिया, विधायक गोलू शुक्ला, रवि चौधरी, स्वप्निल कोठारी, अजय उकास होंगे।
अमृतसर पुलिस ने 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल सेल की टीम ने उमरानंगल मोड़ से ड्रग तस्कर जॉबनजीत सिंह उर्फ जॉबन को गिरफ्तार किया है। तस्कर बड़े स्तर पर नशे का सामान और पिस्टल लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी ड्रग तस्कर के कब्जे से 1 लाख 8 हजार ट्रामाडोल गोलियां, एक ग्लॉक पिस्टल, 5 जिंदा राउंड, एक मोबाइल और एक पोलो कार (PB 02-DP-6257) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी योधे का रहने वाला जॉबनजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह है। उसके खिलाफ थाना ब्यास में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 182 दर्ज किया गया है। जल्द पूरे नेटवर्क के पर्दाफाश की उम्मीद पुलिस ने बताया कि आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं, जिससे जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह के मुताबिक आरोपी टूरिस्ट बसों में छिपाकर ट्रामाडोल मंगवा रहा था और उसकी पैकिंग ऐसी की जा रही थी कि किसी को शक न हो। उसके बाद उसे पूरे देहाती एरिया में सप्लाई किया जा रहा था। जॉबनजीत का आपराधिक इतिहास रहा जॉबनजीत सिंह उर्फ जॉबन का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत 8 मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि जॉबनजीत सिंह जैसे आरोपी लंबे समय से नशा कारोबार और अवैध हथियारों के धंधे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस की 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत किसी भी नशा तस्कर या माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। पहले भी पकड़ी जा चुकीं ट्रामाडोल गोलियां बता दें कि ट्रामाडोल गोलियां दर्द निवारक हैं, लेकिन नारकोटिक्स के तहत आती हैं। अमृतसर में ट्रामाडोल की बरामदगी का यह पहला मामला नहीं है। दिसंबर 2019 में सेहत विभाग ने बाबा बुढ़ा एवेन्यू स्थित Ravenbhel Pharmaceutical के गोदाम से लगभग 12 लाख ट्रामाडोल गोलियां जब्त की थीं, जो पंजाब की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक थी। बाद में इस मामले को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया था।
जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बरड़िया गांव में नवरात्रि की नवमी पर देवासुर संग्राम का मंचन किया गया। इस आयोजन में देवताओं और दानवों के बीच लगभग 30 मिनट तक मल्ल युद्ध हुआ। नवरात्रि की शुरुआत में बोए गए जवारों के विसर्जन के दौरान गांव के सभी प्रमुख देवरा और मंदिरों से ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गांव के बाहर नीमच रोड पर स्थित देवनारायण मंदिर पर समाप्त हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। देवनारायण मंदिर प्रांगण में हर साल देवासुर संग्राम का मंचन होता है। देवनारायण की 'पाति' मिलने के बाद यह संग्राम शुरू हुआ, जिसमें देवता और राक्षस कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध लड़ते हैं। यह मंचन महिषासुर और देवी अंबा के युद्ध की पौराणिक कथा पर आधारित है, जहां देवी ने महिषासुर का वध किया था। महिषासुर ने मोक्ष की प्रार्थना की थी, जिसके बाद देवी अंबा ने उसे वरदान दिया कि उसका नाम उनके नाम के साथ अमर रहेगा और उन्हें महिषासुरमर्दिनी देवी के नाम से भी जाना जाएगा। इसी आधार पर बरड़िया गांव में मां महिषासुरमर्दिनी देवी का मंदिर स्थित है, और इस मंदिर के सामने यह आयोजन वर्षों से किया जा रहा है। गांव के 97 वर्षीय बुजुर्ग उदय सिंह चुंडावत ने बताया कि जब वे 4-5 साल के थे, तब उनके दादाजी और पिताजी ने उन्हें इस परंपरा के सनातन होने के बारे में बताया था। वे स्वयं 80 साल से इस देवासुर संग्राम को अपनी आंखों से देखते आ रहे हैं। इस देवासुर संग्राम को देखने के लिए बरड़िया पंचायत के आसपास के गांव जैसे काजली, कोलवी खेड़ा, थडा, रठाजना, जीरण और मध्य प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।
गाजीपुर के लंका मैदान में 2 अक्टूबर को दशहरा उत्सव पर 60 फीट ऊंचे हाईटेक रावण का दहन किया जाएगा। इस बार रावण को हाइड्रा क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा। यह धनुष-बाण धारण किए हुए दिखेगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरीशंकरी निभा रही है, जिसकी परंपरा लगभग साढ़े चार सौ वर्षों से चली आ रही है। बुधवार दोपहर को कमेटी के कारीगरों ने इस विशाल रावण को तैयार कर हाइड्रा क्रेन की सहायता से लंका मैदान में स्थापित किया। 35 वर्षों से रामलीला से जुड़े कलाकार छोटेलाल प्रजापति ने इस पुतले को बनाया है। उन्होंने दो माह पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। मंचन के दौरान रावण अट्टहास करेगा और युद्ध के बाद धू-धू कर जल उठेगा। रावण दहन का कार्यक्रम शाम 8 बजे निर्धारित है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रिमोट से पुतले में आग लगाएंगे। लाखों की भीड़ की संभावना को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब की ओर से मेडिकल कैंप, खोया-पाया केंद्र और प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है। रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस बार रावण का रूप दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने इसे असत्य पर सत्य की विजय और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया। उन्होंने नगरवासियों से इस ऐतिहासिक लीला का हिस्सा बनने की अपील की। यह तिथिवार रामलीला तुलसीदास जी द्वारा मेधा भगत के सहयोग से शुरू की गई थी और आज भी गाजीपुर की एक महत्वपूर्ण परंपरा बनी हुई है। अब जानिए कैसे हाईटेक होगा रावण 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले में की आंखों में एलईडी लाइटें लगी है। इससे रात में यह पुतला और भी भयावह और भव्य दिखेगा। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार रावण हाथ में तलवार और ढाल ही नहीं बल्कि 30 फीट लंबा धनुष होगा। वह राम को युद्ध के लिए लालकारता नजर आएगा। उसके अट्टहास से पूरे मैदान में उत्सव का रोमांच दोगुना हो जाएगा। साथ ही रावण दहन का सबसे रोमांचक पल शाम 8 बजे आएगा। रिमोट से डीएम और एसपी पुतले में आग लगाएंगे। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
डीग में एक पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। कुत्ते ने बाजार में कई राहगीरों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। डॉ. शोभित सिंगल के अनुसार, अब तक 20 लोग कुत्ते के काटने से घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। घायल लोगों ने बताया कि वे अपने गांव से डीग बाजार काम और सामान लेने आए थे। इसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डीग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुत्ते के आतंक से बाजार में जाने से लोग कतरा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह पागल कुत्ता किसी बच्चे को अपना शिकार न बना ले। लोगों ने नगर परिषद कर्मचारियों से इस कुत्ते को पकड़ने की मांग की है ताकि कोई बड़ी जनहानि न हो। डॉ. शोभित सिंगल ने जानकारी दी कि कुत्ते के काटने से घायल हुए लगभग 20 मरीजों को प्राथमिक उपचार और रेबीज का टीका लगाया जा चुका है। सभी घायलों का उपचार जारी है।
रामलीला में राम-शबरी मिलन देख भावुक हुए लोग:बाली-सुग्रीव के युद्ध से लोगो का जमकर हुआ मनोरंजन
टोंक जिला मुख्यालय गांधी पार्क में चल रही रामलीला के मंचन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। कलाकारों ने सोमवार रात को श्री रामायण प्रचारक मंडल काशी के कलाकारों ने सोमवार को दण्डकारण्य प्रसंग, शबरी दर्शन, हनुमान मिलन और सुग्रीव-बाली युद्ध का सजीव चित्रण किया। रामलीला मंडली के पंडित सुरेश कुमार ने बताया कि शारदीय नवरात्रा पर श्रीरामलीला व दशहरा महोत्सव समिति नगर परिषद टोंक के तत्वावधान में चल रही रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग रंगमच मैदान गांधी पार्क पहुंच रहे है। राम-हनुमान संवाद को किया परफॉर्म इस दौरान कलाकारों ने राम-हनुमान का संवाद दिखाया, प्रसंग कुछ ऐसे शुरू हुआ - जब सुग्रीव राम- लक्ष्मण को जंगल में देखते है तो भयभीत होकर श्री हनुमान को उनका भेद लगाने के लिए भेजते हैं। हनुमानजी जी साधु के वेश में श्रीराम का परिचय लेने जाते हैं, दोनों के बीच संवाद होने के बाद एक दूसरे को पहचान जाते है। हनुमान जी की पहचान के बाद भगवान श्री राम जी हनुमान को गले लगाते हैं, और फिर हनुमान जी राम और लक्ष्मण को अपनी पीठ पर बिठाकर सुग्रीव के पास ले जाते हैं l इससे पहले कई सालों से श्रीराम का इंतजार कर रही शबरी को जब राम के दर्शन किए तो वह भावुक हो गई। सुग्रीव ने मांगी राम से मदद उधर सुग्रीव ने उसके भाई बाली की क्रूरता के बारे में बताकर मदद मांगी। सुग्रीव ने भगवान श्री राम से कहा - आप मेरी मदद करो मैं आपकी मदद करूंगा। उसके बाद श्री राम द्वारा मदद की बात कहने के बाद सुग्रीव बाली से युद्ध करता है। सुग्रीव और बाली के बीच हुए युद्ध के मंचन में कलाकारों ने बीच-बीच में हास्य का तड़का भी लगाया। दर्शक हंसे बिना नहीं रह सके और खूब तालियां बजाईं।
बुलंदशहर में रुशील हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों विशाल और विकास को गिरफ्तार किया है। यह हत्या एकतरफा प्रेम संबंध के चलते की गई थी। पुलिस के अनुसार, हत्या की मुख्य वजह एकतरफा प्यार था। मुख्य आरोपी विशाल, रुशील की चचेरी बहन से प्रेम करता था, लेकिन उसका प्यार एकतरफा था। विशाल इस बात से नाराज था कि रुशील उसके और लड़की के रिश्ते के खिलाफ था। एक विवाद के दौरान रुशील ने अपनी चचेरी बहन को थप्पड़ मार दिया था, जिससे विशाल ने रुशील से बदला लेने का फैसला किया। रुशील 18 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। बाद में अनूपशहर क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि विशाल ने अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर रुशील की हत्या की थी। आरोपियों ने रुशील का सामान लूटने का बहाना बनाकर उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। वहा उन्होंने पहले रुशील का बेल्ट से गला घोंटा और फिर ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई बेल्ट और ब्लेड बरामद कर लिया है।
‘मैंने कहा था कि 31 मार्च, 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। आज मैं दोहरा रहा हूं सुरक्षाबलों ने वीरता दिखाई है, हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। नक्सली हथियार डालकर सरेंडर करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। सुरक्षा बल उन पर एक भी गोली नहीं चलाएंगे, लेकिन युद्ध विराम नहीं होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये बातें 28 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में 'नक्सल मुक्त भारत' विषय पर सेमीनार में कही है। साथ ही कहा कि सरेंडर करने पर हमारी सरकार में रेड कार्पेट, वरना गोली का जवाब गोली से देंगे। शाह ने बताया कि 2024 में 290 नक्सली मारे गए। 1090 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 881 ने सरेंडर किया। 28 सितंबर को DRG, गरियाबंद और कांकेर पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर एक मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। यह मुठभेड़ कांकेर-धमतरी सीमा पर तियारपानी के जंगलों में हुई। जवानों ने मौके से तीनों नक्सलियों के शव SLR, थ्री नॉट थ्री राइफल और 12 बोर बंदूक बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण, नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर राजेश और सहयोगी बसंती के रूप में हुई है। पहले ये तस्वीरें देखिए... अब जानिए कैसे मारे गए तीन इनामी नक्सली ? दरअसल, कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के तियारपानी के जंगलों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सूचना के आधार पर कांकेर DRG, BSF और गरियाबंद पुलिस सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से फायरिंग में तीन नक्सली मारे गए। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। पुलिस इसे लेकर डिटेल में जानकारी देगी। ट्रक में नक्सलियों की लाश भरकर कांकेर आए जवान कांकेर SP कल्याण एलिसेला के मुताबिक कमांडर सरवन मडकम पर 8 लाख, डिप्टी कमांडर राजेश उर्फ राकेश हेमला पर 5 लाख और बसंती कुंजाम पर 1 लाख का इनाम था। तीनों नक्सलियों के शवों को जवान ट्रक से कांकेर जिला मुख्यालय लेकर आए हैं। ये कार्रवाई कांकेर DRG, BSF और गरियाबंद पुलिस ने की है। नारायणपुर में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद नारायणपुर में जवानों ने अबूझमाड़ के कोडलियार मिचिंगपारा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं। इनमें लिथियम बैटरी, बूबी ट्रैप स्विच और अन्य स्विच, एक बायोकिंग वॉकी चार्जर एडॉप्टर और नक्सली वर्दियां शामिल थीं। मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है। 6 दिन पहले 2 सेंट्रल कमेटी मेंबर मारे गए 6 दिन पहले ही नारायणपुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के 2 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों पर 1.8-1.8 करोड़ का इनाम घोषित था। जवानों ने दोनों के शव और मौके से हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई थी। नारायणपुर पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की पहचान सेंट्रल कमेटी सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन ने पुष्टि की है। गरियाबंद में 11 सितंबर को 10 नक्सली मारे गए वहीं गरियाबंद जिले में 11 सितंबर को जवानों ने एनकाउंटर में 5 करोड़ के 10 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसमें डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली मोडेम बालाकृष्ण भी मारा गया। मोडेम बालाकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी में मुठभेड़ हुई। मारे गए नक्सलियों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्ण, ओडिशा राज्य समिति के सदस्य प्रमोद उर्फ पांडु, ओडिशा राज्य समिति के सदस्य विमल उर्फ मंगना समीर और पीपीसीएम रजीता शामिल थे। इसके साथ ही टेक्निकल टीम PPCM अंजली, SDK ACM सीमा उर्फ भीमे, ACM विक्रम, डिप्टी कमांडर उमेश और बीबीएम डिवीजन PM बिमला शामिल थे। इनपर छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने 5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित किया था। एनकाउंटर के बाद की ये तस्वीरें देखिए... पांव पसारने से पहले नक्सलियों का खात्मा- एडीजी एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने बताया था कि नए जगह पांव पसारने से पहले नक्सलियों का खात्मा कर दिया गया। बड़े नक्सल नेटवर्क को तोड़ा गया। जवानों ने जंगल में घेरकर नक्सलियों को मारा। सभी इनामी नक्सली थे। एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया था कि ने बताया कि एके-47 राइफल 1, इंसास राइफल 2, SLR राइफल 1, टेटे कार्बन 1, शॉट 2, 12 बोर बंदूक 2, पिस्टल 1 और बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। वहीं रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा था कि जवानों ने इसी जगह पर कहा था कि शस्त्र पूजन से पहले रक्त पूजन करेंगे, उन्होंने कर दिखाया। एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि 8 माह पहले हमने सरेंडर की अपील की थी। अब भी कह रहे हैं कि मूल रास्ते से भटके लोग सरेंडर नीति के तहत मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। अब पढ़िए गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर की कहानी ? दरअसल, मारे गए नक्सली मोडेम बालकृष्ण के गार्ड कैलाश ने सरेंडर किया था। इसी से पुलिस को मोडेम के बारे में सीक्रेट जानकारी मिली। कैलाश के बताए ठिकानों में पुलिस ने नजर रखना शुरू किया। लोकेशन कन्फर्म होते ही जवानों की टीम गुरुवार सुबह मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट पहुंची। इस दौरान कुल्हाड़ी घाट से लगे पहाड़ी इलाके मटाल में जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर में सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज उर्फ बालन्ना उर्फ मोडेम बालकृष्ण अपने 9 साथियों के साथ मारा गया। एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है। ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था बालाकृष्ण गरियाबंद पुलिस ने गुरुवार को मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट से लगे पहाड़ी इलाके मटाल में संयुक्त ऑपरेशन चलाया। सुबह से रुक-रुककर कई घंटे तक मुठभेड़ चली। एनकाउंटर में सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज उर्फ बालन्ना उर्फ मोडेम बालाकृष्ण अपने 9 साथियों के साथ मारा गया। बालाकृष्ण के पास ओडिशा राज्य कमेटी के सचिव की भी जिम्मेदारी थी। चलपति के मारे जाने के बाद बालाकृष्ण को मिली थी जिम्मेदारी 14 जनवरी को चलपति समेत 16 नक्सलियों के ढेर होने के बाद धमतरी, गरियाबंद और नुआपड़ा डिवीजन कमेटी को विस्तार करने की जिम्मेदारी बालाकृष्ण को दी गई थी। यह सूचना पुलिस तक आ चुकी थी। बालकृष्ण की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद एसपी निखिल राखेचा ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया था। शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे ........................................ नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 1. 131 जवानों का हत्यारा देवजी बना नक्सल महासचिव: बसवाराजू की जगह कमान, ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड, हिड़मा संभालेगा दंडकारण्य, पढ़िए टॉप नक्सल लीडर्स की प्रोफाइल आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया है। देवजी बस्तर के 131 से ज्यादा जवानों का हत्यारा है। ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड है। नक्सल महासचिव देवजी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम है। पढ़ें पूरी खबर2. गरियाबंद एनकाउंटर..मारे गए 3 करोड़ से ज्यादा के 16 नक्सली: यहीं से 3 राज्यों की नक्सल एक्टिविटी कंट्रोल करता था एक करोड़ का इनामी चलपति छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। करीब 80 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति भी है। अकेले चलपति पर ही 90 लाख का इनाम था। पढ़ें पूरी खबर 3. माओवादियों का लेटर-हथियार छोड़ने को तैयार: लिखा- जेल में बंद साथियों से बात करेंगे, आईजी-गृहमंत्री बोले- पहले लेटर की जांच करेंगे नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी अब सरकार के सामने सरेंडर करने और हथियार डालने राजी हो गई। CPI (माओवादी) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल अस्थायी तौर पर हथियारबंद संघर्ष को रोकने और शांति वार्ता के लिए तैयार है। संगठन ने साफ किया है कि वे सरकार से गंभीर और ईमानदार पहल की उम्मीद कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
ट्रंप यूएनजीए में बोले, 'मैंने 7 युद्ध रुकवाए', पाकिस्तान और भारत भी
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया की सात जंगों को रुकवाने का क्रेडिट लिया।
'युद्ध 10 मई को खत्म नहीं हुआ था, यह काफी समय तक चला', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों द्वारा लिखी पुस्तक 'ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में भारत के गहरे हमलों की अनकही कहानी' का विमोचन
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
ललित सुरजन की कलम से - युद्ध की तारीफ में
'नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, यह उनका एक व्यक्तित्व है
आजकल की राजनीतिक शैली में बात कुछ ऐसी बना दी गई है कि देश के बारे में, फौज के बारे में, युद्ध के बारे में, देश की सुरक्षा के बारे में कुछ भी न बोलो, न पूछो, न सोचो! पहलगाम के बाद तमाम विपक्ष ने कह दिया कि हम सरकार के साथ हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा
आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर