डिजिटल समाचार स्रोत

थम गई थाईलैंड और कंबोडिया में जंग, एक बार फिर दोनों देशों ने डाले हथियार, युद्धविराम समझौता हुआ लागू

Thailand News: थाईलैंड और कंबोडिया दोनों देश युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हो गए हैं. रक्षा मंत्री नत्थापोन नाकपानिच और कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री टी सिया ने शनिवार को थाईलैंड के चांथाबुरी प्रांत में एक बॉर्डर चेकपॉइंट पर सीजफायर समझौते पर साइन किए.

ज़ी न्यूज़ 27 Dec 2025 12:29 pm

रूस-यूक्रेन युद्ध : फ्लोरिडा में 28 दिसंबर को ट्रंप-जेलेंस्की की होगी मुलाकात, बैठक से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के सामने रखी ये शर्त

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस कम से कम 60 दिनों के लिए सीजफायर पर सहमत होता है, तो वह इस संकट को खत्म करने के लिए एक शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने के लिए तैयार हैं

देशबन्धु 27 Dec 2025 10:57 am

सऊदी अरब में झुंझुनूं के रमेश का निधन:शव लाने के प्रयासों में जुटे प्रेम भंडारी, हार्ट अटैक से मौत

झुंझुनूं जिले के सुल्ताना गांव के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रोजगार के लिए सऊदी अरब गए 48 वर्षीय रमेश कुमार का सऊदी अरब के जद्दा (Jeddah) शहर में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। इस खबर के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रमेश कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को छोड़ गए हैं। मौत से चंद घंटे पहले पत्नी से की थी आखरी बात मृतक के साले योगेश ने बताया कि रमेश कुमार पिछले करीब 2 साल से सऊदी अरब में एक कंपनी में ट्रोला ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बीते 25 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर सामान्य बातचीत की थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। उसी रात करीब 9 बजे जब रमेश के निधन की सूचना मिली। हार्ट अटैक से हुआ आकस्मिक निधन किंग फहद अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, रमेश का ब्लड शुगर स्तर अचानक अत्यधिक बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें दिल का तीव्र दौरा (Heart Attack) पड़ा। सऊदी टाइम शाम 6:15 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में उनके पार्थिव शरीर को जद्दा के किंग फ़हद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कागजी कार्रवाई और 'पावर ऑफ अटॉर्नी' की प्रक्रिया शुरू शव को भारत लाने के लिए कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। जेद्दा स्थित दूतावास (Embassy) के माध्यम से प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए मृतक के परिजनों से 'पावर ऑफ अटॉर्नी' मांगी गई है। मृतक के साले योगेश ने बताया कि उनके के कफील (स्पॉन्सर) से भी संपर्क किया गया है और कागजी कार्रवाई जारी है। प्रेम भंडारी ने संभाली कमान: जल्द वतन आएगा पार्थिव शरीर इस कठिन समय में न्यूयॉर्क स्थित प्रसिद्ध अप्रवासी भारतीय और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका' (RANA) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से सूचना मिली थी। रमेश की कम्पनी में बात हो गई है। जल्द से जल्द रमेश के शव को इंडिया लाया जाएगा। प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से भी संपर्क कर लिया जाएगा । उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया है कि सऊदी अरब से जरूरी कागजात भारत भेज दिए जाएंगे। पीड़ित परिवार को नियमानुसार जो भी संभव सरकारी या सामाजिक सहायता होगी, वह की जाएगी। प्रेम भंडारी विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विश्व स्तर पर पहचाने जाते हैं। चाहे यूक्रेन युद्ध में छात्रों को निकालना हो या कोरोना काल में मदद पहुँचाना, भंडारी हमेशा तत्पर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:09 am

गोरखपुर में रेलवे कबड्डी-चैंपियनशिप में रोमांच जारी:SWR पर NER का एकतरफा जीत, बाकी मैचों में हो रही कड़ी टक्कर

गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रही है। इस प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। तीसरे दिन मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की शानदार जीत चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे को 13-05 से हराया। इस मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार के साथ-साथ प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष और सुरेन्द्र ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन से दर्शक काफी उत्साहित नजर आए। अन्य मुकाबलों के नतीजे आज खेले गए अन्य मुकाबलों में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला: -दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को 28-15 से हराया। -उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 38-10 और उत्तर पश्चिम रेलवे को 31-13 से पराजित किया। -मध्य रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे को 10-07 से मात दी। -इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने पूर्व मध्य रेलवे को 42-28 से हराया। -पश्चिम रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 57-46 से पराजित किया। -पूर्व रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 37-31 से हराया।राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बढ़ा रहे प्रतियोगिता की शोभा इस चैम्पियनशिप में कई अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें उत्तर रेलवे के अर्जुन पुरस्कार विजेता संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित और दक्षिण पश्चिम रेलवे की तेजस्वनी बाई प्रमुख हैं। इसके अलावा, चीन में आयोजित एशियन खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं, जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील और प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल और दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश शामिल हैं। दर्शकों की भारी भीड़, खिलाड़ियों का बढ़ रहा उत्साह कबड्डी चैम्पियनशिप को देखने के लिए सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी और खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। दर्शकों के उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ रहा है और मुकाबले और अधिक रोमांचक बनते जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 4:00 am

राइबेंशे नृत्य में दिखा युद्ध कौशल, एक्रोबेटिक्स से रोमांचित हुए दर्शक

कलाकारों के साथ थिरक रहे पर्यटक भी शिल्पग्राम में विभिन्न थड़ों पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जा रही है। शुक्रवार को मुख्य द्वार आंगन पर आदिवासी गेर व घूघरा-छतरी (मीणा ट्राइब), आंगन के पास बाजीगर, देवरा पर तेरहताली व भवई, बन्नी पर कुच्छी ज्ञान, सम पर नाद, भूजोड़ी पर बीन जोगी, पिथौरा पर गलालेंग (लोक कथा), पिथौरा चबूतर पर चकरी, बड़ा बाजार पर मांगणियार, बड़ा बाजार (नुक्कड़ पर) पावरी (महाराष्ट्र-गुजरात का कोकणा जनजाति का नाच), गोवा ग्रामीण पर कठपुतली, दर्पण द्वार पर सुंदरी, दर्पण चौक पर सुंदरी की प्रस्तुतियों को देख दर्शकों ने खूब सराहा। fest and fair उदयपुर} शिल्पग्राम महोत्सव के तहत शुक्रवार शाम दर्शकों से खचाखच मुक्ताकाशी मंच पर उस वक्त नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हो गया, जब राय बेंसे नर्तकों ने शानदार एक्रोबेटिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। राइबेंशे पश्चिम बंगाल का पारंपरिक लोक नृत्य है, जो मुख्य रूप से बीरभूम, बर्धमान और मुर्शिदाबाद जिलों में किया जाता है। इसमें नर्तकों ने शौर्य और युद्ध कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब रोमांचित किया। इस नृत्य शैली केवल पुरुषों द्वारा प्रस्तुत की जाती है। इसमें जोश, ताकत और तालमेल का खूबसूरत प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। इसके साथ ही बंगाल के ही नटुआ नृत्य में मार्शल आर्ट की नृत्य शैली में प्रस्तुति ने भी रोमांचित किया। उत्सव की छठी शाम युपी के प्रयागराज क्षेत्र के पारंपरिक ढेड़िया लोक नृत्य ने भी दर्शकों का दिल जीता। नर्तकियों ने सिर पर मिट्टी का घड़ा (दीया रखकर) संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया तो शिल्पग्राम तालियों से गूंज उठा। ‘लोक के रंग-लोक के संग’ थीम पर हो रहे कार्यक्रम में जम्मू के पारंपरिक डोगरी लोक नृत्य जगरना के साथ ही राजस्थान के सहरिया आदिवासी संस्कृति के सहरिया स्वांग डांस व सफेद आंगी गेर ने भी सभी का मन मोहा। उत्तराखंड के मीठी छेड़छाड़ वाले छापेली लोक नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा, तो सिर पर दीपक (समई) रख नऊवारी साड़ी पहनी नर्तकियों ने गोवा के प्रसिद्ध समई नृत्य में बैलेंसिंग, हाव-भाव व लयबद्धता का दर्शन कराया। वहीं, त्रिपुरा के सिर पर बोतल रख बेमिसाल बैलेंसिंग के लोक नृत्य होजागिरी देख अभिभूत हुए दर्शकों ने खूब दाद दी। इनके साथ ही महाराष्ट्र के मल्लखंभ और मणिपुर की मार्शल आर्ट से लबरेज फोक प्रस्तुति थांग-ता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ के पंडवानी ज्ञान (पांडवों की कथा) ने आध्यात्म के साथ जोश का संचार किया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 4:00 am

क्या जातीय युद्ध में ठंडा पड़ जाएगा भाजपा का शासन? ब्राह्मण बैठक पर उठे सवाल

लखनऊ में ब्राह्मण भाजपा विधायकों की बैठक के बाद यूपी भाजपा नेतृत्व ने जाति-आधारित जमावड़ों पर सख्त चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बयान से पार्टी के भीतर अनुशासन, प्रतिनिधित्व और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है।

प्रातःकाल 26 Dec 2025 4:49 pm

धरती से निकला 'बौना दानव', जन्म लेते ही पहन ली थी युद्ध की ढाल; भारत के पड़ोसी देश में खुले राज

Baby Armored Dinosaur Fossil: वैज्ञानिकों ने डायनासोर से जुड़ी एक पुरानी उलझन सुलझा ली है. चीन में मिले बेहद छोटे और पूरे कंकाल वाले डायनासोर फॉसिल किसी बौने डायनासोर के नहीं बल्कि बेबी डायनासोर के हैं. ये बच्चे डायनासोर जन्म के समय ही कवच के साथ पैदा हुए थे. इस खोज से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिली है कि आर्मर्ड डायनासोर बचपन में कैसे बढ़ते थे.

ज़ी न्यूज़ 26 Dec 2025 8:54 am

गोरखपुर में रेलवे कबड्डी-चैंपियनशिप में NER का एकतरफा जीत:रेलवे की 17 टीमें दिखा रही दमखम, नेशनल खिलाड़ी भी ले रहे भाग

गोरखपुर स्थित सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 24 से 28 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही है। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मेजबान टीम पूर्वोत्तर रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरडब्ल्यूएफ की टीम को 35-21 से पराजित कर दिया। इस मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार के साथ-साथ प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष और सुरेन्द्र ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक काफी उत्साहित नजर आए। देखिए 2 तस्वीरें अन्य मुकाबलों में भी दिखा कड़ा संघर्षदिन में खेले गए अन्य मैचों में कई टीमों के बीच रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले:-दक्षिण मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को कड़े मुकाबले में 49-42 से हराया।-पश्चिम रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) को बेहद करीबी मैच में 41-39 से पराजित किया।-आरडब्ल्यूएफ ने दक्षिण पश्चिम रेलवे को 36-08 के बड़े अंतर से हराया।-उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 20-06 से शिकस्त दी।-राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्साइस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में देश के कई नामी कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों की टीमों में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहे हैं। इनमें उत्तर रेलवे के संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित और दक्षिण पश्चिम रेलवे की तेजस्वनी बाई शामिल हैं।इसके अलावा, एशियन खेलों (चीन) में भाग ले चुके खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं। इनमें पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील और प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश प्रमुख हैं।दर्शकों की भारी भीड़ से बढ़ा खिलाड़ियों का उत्साहइस कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पहुंच रहे हैं। दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का हौसला और भी बढ़ रहा

दैनिक भास्कर 26 Dec 2025 4:07 am

मेलबर्न में इंग्लैंड बचाएगी लाज... एकतरफा नहीं है रिकॉर्ड, एक क्लिक में देखें ऑस्ट्रेलिया को कितने मैचों मिली हार?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट शुक्रवार से मेलबर्न में शुरू हो रहा है. पर्थ, ब्रिसdबेन और एडिलेड में खेले गए सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट गंवाकर इंग्लैंड सीरीज हार चुकी है. अब अगले 2 टेस्ट में इंग्लैंड के पास लाज बचाने के सिवा कुछ नहीं है. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने कई मुकाबलों में टक्कर दी है.

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 10:09 pm

श्योपुर में सूरजमल के बलिदान दिवस पर रैली निकाली:वक्ता बोले- महाराजा ने बुद्धिमानी और युद्ध कौशल से समाज की सेवा की

श्योपुर जिले में गुरुवार को महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस उत्साह के साथ 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने रैली निकाली और उनके साहस को याद किया। महाराजा सूरजमल की याद में खतौली तिराहे से बाइक रैली शुरू हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। ट्रैक्टर्स और बाइक के काफिले के साथ डीजे की धुन पर यह रैली शहर के मुख्य रास्तों से गुजरी। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया। छात्रावास में हुआ माल्यार्पण और सभा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह रैली जाट छात्रावास पहुंची। यहां समाज के लोगों और अलग-अलग संगठनों ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर हार चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन हुआ, जहां वक्ताओं ने उनके जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाईं। उन्होंने बताया कि कैसे महाराजा सूरजमल ने अपनी बुद्धिमानी और युद्ध कौशल से समाज की सेवा की। प्रेरणा और वीरता का संकल्प वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सूरजमल का बलिदान आज भी हम सबके लिए एक बड़ी प्रेरणा है। युवाओं ने इस मौके पर इतिहास से जुड़ी खास प्रस्तुतियां दीं और समाज के बड़े-बुजुर्गों ने उनके बताए रास्तों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम के आखिर में सभी ने देश की वीर परंपरा को बनाए रखने की शपथ ली। ये लोग रहे मौजूद इस खास अवसर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री, राष्ट्रीय तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर चौधरी और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पटेल समेत श्योपुर के कई गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 8:08 pm

एक दिन वो भी था, क्रिसमस के मौके पर जब थम गईं बंदूकें और ठहर गया विश्वयुद्ध

Christmas Famous Story: दुनियाभर में क्रिसमस की कई कहानियां फेमस हैं. ऐसे ही हम बात करने चल रहे हैं साल 1914 की उस कहानी के बारे में जब पहले वर्ल्ड वॉर के बीच अचानक सैनिकों ने अपनी बंदूकें रख दीं और फुटबॉल खेलने लगे, जानिए उस दिन ऐसा क्या हुआ था?

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 9:50 am

इजराइल-हमास जंग के बाद आया कतरगेट घोटाला, अपने ही घर में घिर गए PM नेतन्याहू

What is Qatargate: इजरायल के मंत्री अमिचाई चिकली ने कतरगेट मामले में बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के सहयोगियों पर लगे आरोपों की पूरी जांच की मांग की. चिकली ने कहा कि यह मामला चौंकाने वाला है जिसमें कतर के लिए लाभ पहुंचाने और अमेरिकी लॉबिस्ट के माध्यम से धन लेने के आरोप हैं.

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 9:43 am

धर्मगुरुओं ने युद्ध-नशे के खिलाफ पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी:युवा नेता बोले-ड्रग्स से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाएंगे, पहला चरण शहर में

बाड़मेर में युवाओं में नशा प्रवृत्ति के विरोध में और समाज को जागरूक करने के लिए एक युद्ध नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गई। यात्रा कांग्रेस प्रदेश सदस्य एवं युवा नेता ठाकराराम माली के नेतृत्व में निकाली गई। इसका आगाज आजाद चौक से धर्म गुरुओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा विवेकानंद सर्किल पर पहुंची। वहां पर नशा प्रवृत्ति में बर्बाद हो रहे परिवार की कहानी नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई गई। दरअसल, बाड़मेर में बीते 18 माह में तीन ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। हाल ही के दिनों में बाड़मेर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रदेश कांग्रेस मेंबर, पूर्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकराराम माली ने एक युद्ध नशे के विरूद्ध पदयात्रा का आगाज किया है। पदयात्रा में हिंदू व मुस्लिम धर्म गुरू भी शामिल रहे। युवक-युवतियां हाथों में तख्तियां लिए साथ में शामिल हुई। एलईडी लगा रथ भी साथ में चला। जिसमें बाड़मेर नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक से बताए ड्रग्स के दुष्परिणाम पदयात्रा विवेकानंद सर्किल पर पहुंचे पर युवाओं की टीम ने परिवारों में नशे की लत से हो रहे नुकसान का रूपान्तर करवाया गया। इसमें बताया कि एक स्टूडेंट किस तरीके से अपनी और पूरे परिवार लाइफ को ड्रग्स की लत लगने से बर्बाद कर देता था। इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। ठाकराराम माली ने बताया- वर्तमान में बाड़मेर में युवा एमडी, स्मैक और ड्रग्स के आदी हो रहे हैं। नशे की वजह से बाड़मेर का युवा दलदल में फंसता जा रहा है। हमने युवा शक्ति ने साधु संतों के आशीर्वाद से एक निर्णय लिया है कि हम इस भयावह नशे को बाड़मेर में फैलने नहीं देंगे। हर गली, हर मोहल्ले में पद यात्रा के जरिए जाकर जन जागरण से जागरूक करेंगे। जो युवा इस नशे की जद में आ चुके हैं उनके हम घर तक जाएंगे। उनको हम नशामुक्ति केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे। हमारी तरफ से आर्थिक सहयोग भी करेंगे। दो चरणों में चलेगी यात्रा युवा नेता ने बताया कि यह यात्रा दो चरणों में चलेगी। प्रथम चरण है जो शहर में सात दिन तक चलेगी। जो हर गली-मोहल्ले में जाएगी। उसके बाद ग्रामीण यात्रा निकाली जाएगी। बाड़मेर जिले में तीन ड्रग्स की फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। अगर यह स्मैक मार्केट में सप्लाई हो जाती तो हजारों परिवार नशे की जद में चले जाते। पकड़ने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करता हूं।

दैनिक भास्कर 23 Dec 2025 7:31 pm

रेवाड़ी के रेजांगला के हीरों यूपी में सम्मानित:पूर्व CM अखिलेश ने दिए 10-10 लाख-मेडल, युद्ध में चीनी सेना को पीछे धेकला था

रेवाड़ी से रेजांगला के 2 हीरो को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 10-10 लाख रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में गांव चिमनावास निवासी सेना मेडल निहाल सिंह यादव और मोहनपुर निवासी रेडियो ऑपरेटर रामचंद्र यादव शामिल है। रेजांगला में भारतीय 120 जवानों ने भारत-चीन के बीच 1962 के युद्ध में अपनी जान जोखिम में डालकर चीनी सेना को पीछे जाने पर विवश कर दिया था। चुशूल सेंटर में थी पोस्टिंग'हिंदी-चीनी भाई-भाई' के नारे के बीच, चीन की नजर भारत की चुशूल सेक्टर में रेजांगला पोस्ट पर थी। भारतीय सेना के पास सीमित संसाधन थे और उन्हें मुश्किल हालात में इस पोस्ट की रक्षा करनी थी। भारतीय सेना की चुशूल सेक्टर की रेजांगला पोस्ट पर तैनात थे। मेजर शैतान सिंह ने की थी अगुआई1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांगला की ऐतिहासिक लड़ाई जो मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 अहीर जवानों की वीरता की कहानी है। जिन्होंने माइनस 24 डिग्री तापमान और भारी चीनी सेना के सामने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अविश्वसनीय बलिदान दिया और दुश्मन को खदेड़ दिया। 120 जवानों के साहस, देशभक्ति और अदम्य जज्बे को दिखाती है, जो देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। मेजर शैतान सिंह भाटी, जो अहीर समुदाय के जवानों से बनी चार्ली कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे, जिनके साथ सिर्फ 120 सैनिक थे। तीन हजार से अधिक थे चीनी सैनिकरेजांगला में युद्ध के दौरान चीनी सैनिकों की संख्या 3 हजार से अधिक थी। जिन्हें रेजांगला में केवल 120 सैनिकों ने पीछे धकेलने के लिए विवश कर दिया था। अधिक ठंड और भारी गोलाबारी खराब मौसम और कम संसाधनों के बावजूद भारतीय सैनिकों ने न केवल चीनी सैनिकों को रोका, बल्कि पीछे जाने पर भी मजबूर कर दिया था। अधिक ठंड और गोलाबारी के बीच ये 120 जवान अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ते रहे। दुश्मन को रोकते हैं और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर देते हैं। डॉ. विराट को मिला था संदेश उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अपने रिश्तेदार डॉ. विराट के पास मैसेज भेजा। अखिलेश का मैसेज मिलने के बाद डॉ. विराट ने रेजांगला के वीरों से संपर्क किया और अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 2:56 pm

देवरिया में सड़क हादसे में महिला की मौत:रोड क्रॉस कर रही थी, कतरारी मोड़ के पास बाइक ने मारी टक्कर

देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरारी मोड़ के पास रविवार रात नौ बजे एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। मृतका की पहचान मुकुन्दपुर निवासी सकीला (48) पत्नी इलियास के रूप में हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर गिरकर अचेत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।घायल सकीला को तत्काल उपचार के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरौली थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कतरारी मोड़ के पास अक्सर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इस स्थान पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 10:04 pm

हथियार-कारतूस के साथ युवक अरेस्ट:झंझारपुर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की साजिश की नाकाम , एकतरफा प्यार का मामला

मधुबनी की झंझारपुर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया, दो साल से कर रहा परेशान गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र के पैठान कवैया निवासी सुभाष कुमार, पिता जयकांत भगत, के रूप में हुई है। झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया था कि एक युवक उनकी बेटी को पिछले दो वर्षों से परेशान कर रहा था। वह लगातार उसका पीछा करता, धमकाता और दबाव बनाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा शनिवार को जब छात्रा अपने घर से झंझारपुर स्थित कोचिंग सेंटर के लिए निकली, उसी समय आरोपी सुभाष कुमार शादी की नीयत से उसका अपहरण करने के इरादे से कोचिंग सेंटर के बाहर बाइक पर मौजूद था। सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। छात्रा के परिजनों के आवेदन पर झंझारपुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या- 214/25 आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने छात्रा के प्रति एकतरफा प्रेम के कारण इस तरह की हरकत करने की बात स्वीकार की है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और क्या वह किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है। मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने झंझारपुर थाना टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से एक संभावित अपराध को रोका जा सका। उन्होंने बताया कि जिले में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 9:52 pm

सवाई माधोपुर में लुकआउट सर्कुलर पर स्थाई वारंटी गिरफ्तार:सऊदी अरब से आए आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा; पिता की मौत पर लौटा भारत

सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में विदेश से लौटे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट और लुकआउट सर्कुलर जारी था। SP अनिल कुमार ने बताया कि थाना मानटाउन में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में इफरोज खान (26) पुत्र हनीफ खान निवासी दोबड़ा कला थाना कुण्डेरा, जिला सवाई माधोपुर, वांछित चल रहा था। वह अपने पिता की मौत पर भारत लौटा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए गया था सऊदी अरब मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए जेद्दाह, सऊदी अरब चला गया था। न्यायालय ने 9 जनवरी को आरोपी के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपी के विदेश में होने की संभावना को देखते हुए एसपी कार्यालय सवाई माधोपुर ने अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर के माध्यम से इंटरपोल से लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया। पिता की मौत पर लौटा भारत 19 दिसंबर को आरोपी अपने पिता की मृत्यु के कारण जेद्दाह से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। वहां इमिग्रेशन अथॉरिटी ने लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसे डिटेन कर लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस थाना सहार, ग्रेटर मुंबई के सुपुर्द किया गया। मुंबई से सवाई माधोपुर लाया गया आरोपी मानटाउन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम मुंबई पहुंची। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय, रेलवे कोर्ट अंधेरी से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया और उसे सवाई माधोपुर लाया गया। वॉट्सऐप पर 3 तलाक देने का आरोप पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी ने 15 जुलाई 2024 को मामला दर्ज कराया था। शिकायत में दहेज की मांग कर परेशान करने और विदेश से वाट्सऐप के माध्यम से तीन तलाक देने का आरोप लगाया गया था। जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया जाएगा गिरफ्तार आरोपी को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 1:35 pm

120 बहादुर की रिलीज़ से पहले रेजांग ला युद्ध बलिदान दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मेजर शैतान सिंह को याद

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...

वेब दुनिया 19 Nov 2025 3:09 pm

युद्ध और शांति के खेल में नोबेल

वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं

देशबन्धु 14 Oct 2025 3:27 am

असहिष्णुता है, 'टैरिफ युद्ध' की वजह

भारत पर अधिकतम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा अमेरिका ने दुनिया के लगभग 67 देशों पर 'व्यापार टैरिफ' लगाया है

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:42 am

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...

वेब दुनिया 14 Aug 2025 2:20 pm

जब उर्वशी रौतेला ने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात, इजराइल-ईरान युद्ध के बीच वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...

वेब दुनिया 18 Jun 2025 4:16 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

आज तक 10 Jun 2024 7:25 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm