2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भारत के साथ कतर भी इसकी दावेदारी पेश कर करेगा। करत ने इसकी घोषणा की है। कतर ने 2022 में पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप और 2019 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और वह 2030 में एशियाई खेलों की भी मेजबानी करेगा। कतर ओलिंपिक समिति ने मंगलवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के साथ निरंतर चर्चा में हिस्सा ले रही है। कतर ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष शेख जुआन बिन हमद अल थानी ने कहा कि हमारे पास ओलिंपिक की मेजबानी के लिए 95% खेल ढांचा पहले से तैयार है, और हमारे पास 100% सुविधाएं सुनिश्चित करने की राष्ट्रीय योजना है। भारत ने कुछ दिन पहले IOC के सामने अपनी दावेदारी पेश की थीभारत ने 2036 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के सामने पेश किया है। इस महीने के शुरुआत में 1 जुलाई को स्विट्जरलैंड के लॉजान में हुई बैठक में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने IOC के सामने अपनी बात रखी थी। पिछले साल दावेदारी पेश की थी पिछले साल एक अक्टूबर को भारत सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी। अहमदाबाद को क्यों चुना गया?भारत की तरफ से ओलिंपिक में पहली बार आधिकारिक रूप से किसी शहर का नाम दिया गया है। भारत की ओलिंपिक कमेंटी ने कहा, अहमदाबाद में ओलिंपिक आयोजित करने से 60 करोड़ युवा भारतीयों को पहली बार देश में ओलिंपिक देखने का मौका मिलेगा। साथ ही भारत ने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश देते हुए ओलिंपिक को दुनियाभर के लोगों के लिए एक परिवार जैसा अनुभव बनाया जाएगा। कतर और भारत के अलावा और कई देश करेंगे दावेदारीकतर और भारत के अलावा तुर्की, इंडोनेशिया, सउदी अरब और चिली भी 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदार हैं। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पंत रिटायर्ड हर्ट, वोक्स की यॉर्कर ने चोटिल किया:जायसवाल का बैट टूटा, भारत लगातार 14वां टॉस हारा; राहुल-ऋषभ के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दूसरे दिन का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। पहले दिन टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। पूरी खबर
सरसतिया नदी के अधिकतर िहस्सों में अतिक्रमण, हटाने का दिया िनर्देश
भास्कर न्यूज | गढ़वा गढ़वा शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ अतिक्रमण, जाम की समस्या, कचरा प्रबंधन, शहरी क्षेत्रों में व्याप्त अन्य अव्यवस्था आदि से निबटने व शहरों का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों, चौक चौराहों, मुख्य सड़क एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, नदी नालों आदि का स्थल निरीक्षण किया। उपायुक्त ने गढ़वा शहर के बीच से गुजरी सरसतिया नदी का स्थल निरीक्षण किया। इसी प्रकार उन्होंने शहर के तिलैया नदी, कर्बला स्थित तेतरियाटांड़ मैदान और मुख्य बाजार स्थित खादी बाजार के मैदान का भी स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शहर से गुजरे सरसतिया नदी के अधिकांश भागों में आमजनों के द्वारा अतिक्रमण करके घर व प्रतिष्ठान आदि बना दिए गए हैं, जो एक खेद का विषय है। तेतरियाटांड़ मैदान एवं खादी बाजार के मैदान में भी इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और शहर के नदी नालों का अतिक्रमण किये जाने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां नदी नालों को स्वच्छ बनाने और अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोग विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व नदी नालों का ही अतिक्रमण किए हुए हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ऐसे संपूर्ण स्थलों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी भूमि है वह लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक उपयोग के लिए होते हैं। उन्होंने आमजनों से ऐसे स्थलों पर अतिक्रमण नहीं करने और अतिक्रमण जैसे मुद्दे आने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। मौके पर गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, सीओ सफी आलम आदि उपस्थित थे।
भागलपुर की एडीजे-13 की अदालत ने एसिड अटैक के एक गंभीर मामले में बुधवार को तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामला जून 2021 का है। कहलगांव के बुद्धचक थाना क्षेत्र में नीरज कुमार ने दो महिला साथियों रूबी कुमारी और प्रीति कुमारी के साथ मिलकर पूजा कुमारी को तेजाब पिला दिया था। घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि 30 जून 2021 को सुबह 8:30 बजे रूबी कुमारी ने उनकी बेटी को नीरज की दुकान पर बुलाया। दुकान में पहुंचते ही शटर गिरा दिया गया। नीरज ने पूजा को प्रेम और शादी का प्रस्ताव रखा। मना करने पर तीनों ने मिलकर जबरन उसके मुंह में तेजाब डाल दिया। पूजा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात महीने तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अदालत ने तीनों को धारा 302, 307, 326 और 342 के तहत दोषी करार दिया। मुख्य आरोपी नीरज पर 3 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। रूबी और प्रीति पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना लगा। अपर लोक अभियोजक जयप्रकाश यादव व्यास ने सरकार की ओर से पक्ष रखा। 11 गवाहों की गवाही के आधार पर तीनों को दोषी पाया गया। कोर्ट ने यह भी कहा कि समय पर जुर्माना न भरने पर तीनों को 1 वर्ष 9 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
राहुल गांधी ने युद्धविराम पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की मध्यस्थता के बार-बार किए गए दावों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए […] The post राहुल गांधी ने युद्धविराम पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए appeared first on Sabguru News .
रूस को इस देश में मिला 511 अरब बैरल काला सोना, कहीं बजा ना दे तीसरे विश्व युद्ध की घंटी
Oil Reserve in Antarctica: अंटार्कटिका में एक ऐसी जगह है जहां किसी भी देश को अपने फायदे के लिए खोज करने की परमिशन नहीं है. हाल ही में रूस ने यहां बहुत बड़े तेल के भंडार की खोज की है. हालांकि रूस ने इस मुद्दे को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है. लेकिन कहीं ये अगले विश्व युद्ध का कारण ना बन जाएं.
रक्षा बंधन 9 अगस्त को है। इस मौके उनके लिए दूसरे शहरों से धनबाद आना आसान नहीं, जिन्होंने पहले से ट्रेनों का टिकट नहीं कटाया। दिल्ली, मुंबई, दक्षिण से आनेवाली तमाम ट्रेनों में अब टिकट उपलब्ध नहीं हैं। इन जगहों से 6 से 8 अगस्त के बीच खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। उनमें लंबी वेटिंग लग चुकी है। राजधानी, नेताजी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मुंबई मेल, एलेप्पी, सूरत-मालदा टाउन, गंगा-सतलज सहित किसी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है, ऐसे में नए टिकटों का कन्फर्म होना काफी मुश्किल है। तत्काल का विकल्प है, पर टिकट मिलना आसान नहीं होता। बिना आरक्षण के आना भी काफी परेशानी भरा होता है। होली, दशहरा, दिवाली, ईद जैसे मौकों पर तो जनरल बोगियों में पैर तक रखने की जगह खाली नहीं होती। दिल्ली, मुंबई, दक्षिण से आने वाली ट्रेनों की यह है स्थिति हवाई यात्रा : अभी टिकट बुक करा लेने पर कम लगेगा फ्लाइट का भाड़ा धनबाद आने वालों के लिए अभी फ्लाइट का विकल्प भी बचा है। धनबाद आने के लिए रांची, दुर्गापुर और देवघर की फ्लाइट पकड़ सकते हैं। इसके लिए अगर अभी बुकिंग कराई जाए, ताे किराया कम लगेगा। समय के साथ किराया बढ़ जाता है। स्पेशल ट्रेन : जम्मू व यशवंतपुर की ट्रेनों को नहीं मिला अवधि विस्तार जम्मूतवी और चंडीगढ़ से दिल्ली होते हुए धनबाद आनेवाली गरीब रथ स्पेशल को 31 जुलाई के बाद अभी तक परिचालन अवधि विस्तार नहीं मिला है। वहीं, यशवंतपुर से धनबाद आने वाली स्पेशल ट्रेन को भी विस्तार नहीं दिया गया है।
गाजा युद्ध में पूरी जीत जरूरी : इजरायली रक्षा मंत्री
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि गाजा में चल रहे युद्ध में पूरी तरह से जीत हासिल करना जरूरी है
दक्षिण सूडान में युद्ध और जलवायु संकट से गहराया खाद्य संकट: लाखों लोग भुखमरी की कगार पर
दक्षिण सूडान में जारी हिंसा, जलवायु आपदाओं और वैश्विक फंडिंग कटौती के चलते खाद्य संकट गंभीर होता जा रहा है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पाठ्यक्रमों में बदलाव की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत को सही रूप में समझने और प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। भागवत ने कहा- आज जो इतिहास पढ़ाया जाता है, वह पश्चिमी नजरिए से लिखा गया है। उनके विचारों में भारत का कोई अस्तित्व नहीं है। विश्व मानचित्र पर भारत दिखता है, लेकिन उनकी सोच में नहीं। उनकी किताबों में चीन और जापान मिलेंगे, भारत नहीं। RSS चीफ ने कहा, 'पहले विश्व युद्ध के बाद शांति की बातें की गईं, किताबें लिखी गईं और राष्ट्र संघ (League of Nations) बना, लेकिन दूसरा विश्व युद्ध हुआ। फिर संयुक्त राष्ट्र बना, लेकिन आज भी लोग चिंता है कि कहीं तीसरा विश्व युद्ध न हो जाए। संघ प्रमुख मंगलवार को दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा- दुनिया को अब एक नई दिशा की जरूरत है और यह दिशा भारतीयता से ही मिलेगी। दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही भागवत ने कहा- भौतिकवाद के कारण पूरी दुनिया में अशांति, असंतोष और संघर्ष बढ़ा है। पिछले 2 हजार सालों में पश्चिमी विचारों के आधार पर इंसान को सुखी और संतुष्ट बनाने की कोशिशें नाकाम रहीं। अब दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। भागवत ने कहा- विज्ञान और आर्थिक क्षेत्र में तरक्की से लोगों के जीवन में भौतिक सुविधाएं बढ़ीं, लेकिन दुख कम नहीं हुए। विलासिता की वस्तुएं आईं, पर मानसिक पीड़ा दूर नहीं हुई। गरीबी और शोषण बढ़ा और गरीब-अमीर के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है। भारतीयता सिर्फ नागरिकता नहीं आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत का मतलब केवल किसी भौगोलिक सीमा में रहना या नागरिकता पाना नहीं है। भारतीयता एक दृष्टिकोण है, जो पूरे जीवन के कल्याण की सोच रखता है। धर्म पर आधारित यह दृष्टिकोण चार पुरुषार्थों – धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को जीवन का हिस्सा मानता है। इनमें मोक्ष अंतिम लक्ष्य है। 'भारत कभी सबसे समृद्ध राष्ट्र था' भागवत ने कहा कि धर्म की इसी जीवनदृष्टि के चलते भारत कभी दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र था। आज भी पूरी दुनिया उम्मीद करती है कि भारत उसे रास्ता दिखाएगा। इसलिए हमें खुद को और अपने राष्ट्र को तैयार करना होगा। शुरुआत खुद से और अपने परिवार से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या वे अपने दैनिक जीवन में भारतीय दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने सुधार और बदलाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। ....................मोहन भावगत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... RSS प्रमुख बोले- देश सशक्तिकरण से बढ़ेगा: महिलाओं को पिछड़ी परंपराओं से मुक्त किया जाना चाहिए, ये किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव य स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि महिलाओं को पिछड़ी परंपराओं और रूढ़ियों से मुक्त करना बेहद जरूरी है। महाराष्ट्र के सोलापुर में ‘उद्योगवर्धिनी’ संस्था के आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा- महिलाओं का सशक्तिकरण किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव है। पूरी खबर पढ़ें...
करनाल के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर करीब डेढ़ साल पहले 14 लाख रुपए की ठगी की गई। सेक्टर 4 ट्रांसपोर्ट नगर में मैकेनिक का काम करने वाले युवक की मुलाकात टायर पंचर बनाने वाले एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और झांसा देकर पहले 7 लाख और फिर बाद में 7 लाख रुपए और ले लिए। आरोपी ने पहले यूक्रेन का फर्जी वीजा दिखाया, फिर दिल्ली, नेपाल, बाकू और क़तर भेजकर युवक को तीन महीने तक विदेशों में भटकाया और बाद में छोड़ दिया। अब तक न पैसे लौटाए गए और न ही वादा पूरा हुआ। शिकायत की जांच के बाद सेक्टर 32/33 थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है। खुद को बताया विदेश भेजने वाला एजेंट करनाल की पालम कॉलोनी में रहने वाले रवि ने जब सेक्टर-4 ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक मैकेनिक का काम शुरू किया तो वहीं टायर पंचर की दुकान करने वाला देविंदर उर्फ काला नाम का युवक उसकी जान पहचान में आया। देविंदर ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और रवि को 10 दिन में हंगरी भेजने का वादा कर 14 लाख रुपए की डील की। पिता से निकलवाए GPF के 10 लाख रुपएरवि ने शुरुआत में रकम ज़्यादा होने के कारण मना किया, लेकिन देविंदर, रवि के पिता से मिलने उसके घर पहुंचा और उन्हें भी झांसे में ले लिया। रवि के पिता पंचकूला में आयुष विभाग में ड्राइवर हैं। उन्होंने 14 फरवरी 2023 को GPF से 10 लाख रुपए निकलवाकर घर पर रख दिए। इसके बाद देविंदर, रवि को 5 अप्रैल को यूक्रेन का नकली वीजा दिखाकर दिल्ली ले गया। दिल्ली से नेपाल, फिर भेजा बाकूदिल्ली में एक महीने तक रखने के बाद देविंदर रवि को कार में बैठाकर नेपाल ले गया और कहा कि यहीं से टिकट करवा देंगे। तीन दिन बाद दिल्ली की टिकट कराकर वापस बुला लिया और 4 जुलाई 2023 को बाकू भेज दिया। रवि 17 दिन तक बाकू में रहा, फिर वहां से कतर भेजा गया। वहां 15 दिन गुजारने के बाद कहा गया कि अब यहां से काम नहीं होगा और उसे फिर से बाकू भेज दिया गया। बकाया रकम मांगने पर गायब हो गया आरोपी7 अगस्त को रवि दोबारा बाकू पहुंचा तो देविंदर ने फोन नहीं उठाया। जब बात हुई तो कहा कि बचे हुए 7 लाख रुपए दो, तभी आगे भेजेंगे। रवि ने अपने पिता को सारी बात बताई, उसके बाद देविंदर उनके घर गया और 7 लाख रुपए और ले आया। पैसे लेने के बाद देविंदर पूरी तरह गायब हो गया, न फोन उठाया, न किसी तरह का जवाब दिया। भूखा-प्यासा रहा, खुद वापस आया इंडियारवि ने विदेश में बुरे हालात झेले। किसी ने कोई मदद नहीं मिली। वह बाकू में भूखा-प्यासा रहा और मजबूर होकर अपने परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद घरवालों ने 27 अगस्त 2023 की इंडिया वापसी की टिकट करवा दी। रवि जैसे-तैसे इंडिया वापस लौटा। घर जाकर मांगा पैसा, मिली धमकीवापस लौटने के बाद रवि देविंदर के घर गया और पैसे लौटाने को कहा। जिस पर देविंदर ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। आखिरकार 5 मार्च 2025 को रवि और उसकी मां आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन अंदर से उसकी पत्नी ने झगड़ा किया और अंदर नहीं जाने दिया। देविंदर घर में होते हुए भी बाहर नहीं निकला। कुछ देर बाद देविंदर ने रवि को फोन किया और धमकी दी कि ना तो पैसे दूंगा और ना तुझे छोड़ूंगा, अकेले में मिल, देख लूंगा। इससे परेशान होकर रवि ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर हुआ FIR दर्जपुलिस अधीक्षक करनाल कार्यालय में रवि द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा ने की। जांच में पाया गया कि देविंदर राणा ने रवि के साथ 14 लाख रुपए की ठगी की है और फर्जी वीजा दिखाकर उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। जांच पूरी होने पर 22 जुलाई को थाना सेक्टर 32/33 करनाल में देविंदर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
समस्तीपुर में मां और बेटी की लाश मिली है। जिस कमरे में लाशें मिली हैं, उस कमरे में तीन फंदे लटके थे, जो 4 फीट की हाइट पर थे। तीसरा फंदा बेटे के लिए लगाया था, पर वो बच गया। मृतका सुमन के पति रौशन चौधरी कहते हैं, मेरी शादी 7 साल पहले हुई थी। मेरी पत्नी मेरे भाई गुलशन से एकतरफा प्यार करती थी। भाई ओडिशा में रहता है। मैंने उसे काफी समझाया था कि ऐसा नहीं हो सकता है, पर वो 3 साल से शादी के लिए जिद कर रही थी। वो बदमाश थी। मेरी बात नहीं सुनती थी। अपनी जिद मनवाने के लिए उसने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी। भाई से शादी की बात को लेकर ही कल से घर में विवाद हो रहा था। आज जब घर में कोई नहीं था तो उसने बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। मैं तो उसकी शादी अपने भाई से करवाने के लिए राजी भी हो गया था। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र मनियारपुर पंचायत के वासुदेवपुरम गांव की है। सुमन अपने 5 साल के बेटे को भी मारना चाहती थी सुमन के बेटे आदर्श (5) ने कहा, मम्मी ने पहले बहन आराध्या (6) को फंदे से लटकाया था। फिर मुझे लटका दिया और अंत में वो खुद लटक गई। मेरा फंदा बड़ा बन गया था, इसलिए मैं फंदे से निकल गया। मैंने भागकर कमरे का दरवाजा खोला। बाहर दीदी (पड़ोसी) मिली, मैंने उन्हें बताया कि आराध्या और मम्मी मर गईं।' आदर्श के इतना कहने के बाद आसपास के लोग जुटे। मृतका की सास इंदू भी घर के पास पहुंची। सभी कमरे में गए तो मां-बेटी की लाश रस्सी से लटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पहले बेटे-बेटी को कमरे में ले गई, फिर खुद भी गई मृतका की सास इंदू ने बताया, 'घर में काफी विवाद चल रहा था। मैंने मायके वालों को कहा था कि अपने बेटी को यहां से ले जाएं। मायके वालों ने कहा था कि हम नहीं ले जाएंगे।' 'बहू घर के पास अकेले बैठी हुई थी। मैंने उसे खाना खाने के लिए बोला था। वो बोली कि मैं कुछ नहीं खाऊंगी। वो फूल तोड़ने के लिए चली गई।' सुमन सुधरने का नाम नहीं ले रही थी ग्रामीण रीना देवी ने कहा कि सुमन को देवर से लगाव था। अपने पति की नहीं सुनती थी। 4 दिन पहले से मायके वालों को फोन किया गया कि लड़की को समझाएं। पर वे लोग कह रहे थे कि बेटी ठीक है। महिला सुधरने का नाम नहीं ले रही थी। मायके वालों ने कहा- देवर जबरदस्ती करता था मृतका की बहन संतोषी ने कहा कि, 4 दिन से सुमन खाना नहीं आ रही थी। देवर गुलशन उसके साथ जबरदस्ती करता था। सुमन तो देवर को अपने पास आने तक नहीं देती थी। ये बात जब पति रौशन को पता चला तो वो अपनी पत्नी को ही प्रताड़ित करने लगा, जबकि उसे तो अपनी पत्नी का सपोर्ट करना चाहिए था। उसका पति अपनी मां इंदू को सुमन के खिलाफ भड़काता था। पत्नी को गाली देता था। सुमन के साथ मारपीट होती थी। आसपास की महिलाएं भी उसे प्रताड़ित करती थी। मेरी बहन ने मुझसे कहा था कि मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जाता है। पति साथ नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में कैसे जीएं। मेरी बहन और भतीजी को मार दिया गया है मृतका के चचेरे भाई सज्जन कुमार ने कहा कि हमलोगों को फोन आया कि तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली। वहां गए तो 3 फंदे लगे थे। 2 लाशें पड़ी थी। मेरा भांजा ठीक था। मेरी बहन और भतीजी को मार दिया गया है। वहां की महिलाएं कह रही थी कि 2 को मार दिए हैं, तुम लोगों को भी मार देंगे। प्रशासन वहीं खड़ा था। हर घर में लड़ाई होती है, पर इसका मतलब ये नहीं कि उसे मार दें। मृतका के चाचा नंद किशोर चौधरी ने कहा कि 'हमें लग रहा कि हत्या कर लाश को फंदे से लटका दिया। 4 फीट पर फंदा था। तीन फंदे लटके थे।' ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें फेसबुक पर दोस्ती, शादीशुदा महिला को चैटिंग करते LOVE हुआ:बिहार छोड़कर उत्तराखंड पहुंच गई, बॉयफ्रेंड मैसेज करता था- तुम्हें बहुत चाहता हूं समस्तीपुर में एक शादीशुदा महिला को उत्तराखंड के एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों की दोस्ती पहले फेसबुक पर हुई। मैसेंजर पर धीरे-धीरे बात शुरू हुई। एक दिन लड़के ने महिला से उसका मोबाइल नंबर मांगा। महिला ने बेझिझक उसे अपना फोन नंबर दे दिया। जिसके बाद से दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर महिला ने प्रेमी से शादी करने का इरादा कर लिया। पूरी खबर पढ़ें
विजय दिवस पर बड़वा की युद्ध नीति को किया नमन
उदयपुर| ठाकुर अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान की ओर से 21 जुलाई विजय दिवस पर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा के आवास पर सोमवार को हुई। इसमें बड़वा की वीरता और रणनीति को स्मरण किया। प्रो. शर्मा ने बताया कि यह दिन 21 जुलाई 1769 को मराठा सेनापति माधवराव सिंधिया की सेना को छह माह के संघर्ष के बाद उदयपुर छोड़ने पर मजबूर करने की स्मृति में मनाया जाता है। मुख्य वक्ता डॉ. राजेंद्रनाथ पुरोहित ने बताया कि बड़वा की कुशल युद्ध नीति ने सिंधिया की सेना को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। लंबे संघर्ष के बाद कुराबड़ के रावत अर्जुन सिंह की मध्यस्थता में बड़वा ने सिंधिया से संधि प्रस्ताव बनवाया। संधि में धोखा देने पर ठाकुर अमरचंद ने मराठों को शर्तों पर वापस लौटने को मजबूर कर दिया।
साहिर की नज्म पर दिखाई युद्ध विरोधी नृत्य-नाटिका
शहर की दी परफॉर्मर्स कल्चरल सोसायटी ने जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रसिद्ध गीतकार साहिर लुधियानवी की नज्म ‘परछाइयां’ और ‘ऐ शरीफ इंसानों’ पर आधारित नृत्य-नाटिका का मंचन किया। इसका निर्देशन भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने किया। 30 कलाकारों की टीम ने द्वितीय विश्व युद्ध की विभीषिका को मंच पर जीवंत किया। प्रस्तुति में युद्ध की भयावहता दिखाने के साथ विश्व शांति का संदेश भी दिया गया। इस प्रस्तुति में डॉ. प्रेम भंडारी ने संगीत रचना और आवाज दी व पामिल मोदी की गायकी की। प्रमुख भूमिकाओं में जी.एस. पुरी ने दास्तानगो, डॉ. गिरीश वर्मा ने साहिर की भूमिका निभाई। जयपुर में छाए उदयपुर के कलाकार नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।
राष्ट्र हर चीज से बड़ा, बात युद्धकाल की हो, तब सवाल नहीं करना चाहिए
राष्ट्र किसी भी चीज से बड़ा है। हमें सोचना चाहिए जब राष्ट्र के मसले पर विशेषकर जब सीमा की बात हो, सेनाओ की बात हो युद्धकाल की बात हो। उस वक्त सब कुछ होना चाहिए पर सवाल नहीं होना चाहिए। सवाल पूछकर हम क्या बताना चाहते हैं, किस तरह के सवाल कर रहे है.... हमारा विमान गिरा या नहीं गिरा? यह पूछ कर क्या साबित करना चाहते हैं, सवाल करके आप किसी और को नहीं स्वयं को और अपने राष्ट्र को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। आप उन चीजों के सबूत कैसे मांग सकते हैं। जो हुआ वो हमारे लिए गर्व का विषय का है कि हमने घुसकर मारा। ये बातें ‘न्यूज फ्रॉम एन आउटसाइडर्स पर्सपैक्टिव’ सेशन में कवि व अभिनेता शैलेश लोढा ने दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर मुकेश माथुर के सवाल के जवाब में कही। होटल क्लार्क्स आमेर में रविवार को दो दिवसीय टॉक जर्नलिज्म खत्म हुआ। मोदी जी से कहूंगा बिग ब्रदर बनो : टी रामा राव ‘द नॉर्थ साउथ डिवाइड इन इंडियन पॉलिटिक्स’ सेशन में पॉलिटिशियन के टी रामा राव बिहार इलेक्शन से जुड़े सवाल पर बोले- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक शिकायत आई कि मेरा वोट हटा दिया है तो उसे सीरीयस लेने की जरूरत है। भारत सरकार ने आज तक कोई बैठक नहीं बुलाई। मोदी जी से कहूंगा कि बिग ब्रदर बनो, बिग बॉस न बनो। हाउ पॉलिटिशियंस, पॉलिस्टर्स एंड प्राइम टाइम एंकर्स डिसाइफर द पोल्स’ सेशन में भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनिया और बोले- इसमें कोई दो राय नहीं, कांग्रेस ने समय के साथ खुद को नहीं बदला। एक राष्ट्र एक चुनाव पर डॉ. सीपी जोशी बोले- यह बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ है। राजस्थान के मुख्यमंत्री सहज और विजनरी राज्य की राजनीति से जुड़े सवाल पर शैलेश बोले- बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलना हुआ। उन्हें सहज और विजनरी पाया। जमीन से उठे व्यक्ति के रूप में देखा। मैं कई पॉलिटिशियन से मिलता रहता हूंं, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री काफी सरल हैं। पिछली बार मुलाकात हुई तो उनमें अपने राज्य के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा दिखी। जोधपुर में दो चीजें मशहूर हैं- पहली ‘गुलाब जामुन’ की सब्जी और दूसरी ‘अपणायत शब्द’। यह शब्द कितना प्रासंगिक रह गया है? जवाब में शैलेश बोले- यह शब्द बहुत खूबसूरत है। आज के दौर में अपनापन जरूरी है। अफसोस मगर अब हम रिलेशन नहीं बना रहे, सिर्फ कॉन्टेक्ट बना रहे हैं कि कल वो हमारे काम आएंगे। कवि शैलेश लोढ़ा ने भास्कर के स्टेट एडिटर मुकेश माथुर से बातचीत में कहा...
20 साल कोमा में रहे, 36 की उम्र में निधन... कौन हैं सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस'
Alwaleed Bin Khaled Bin Talal Death: सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, जो पिछले करीब 20 साल से कोमा में थे.
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से मशहूर प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह करीब दो दशक कोमा में थे। प्रिंस अल-वलीद के परिवार ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि की है
करगिल युद्ध शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले भारत के तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की सरकारों के बीच जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए गुप्त वार्ता हुई थी। इसमें चिनाब नदी के आधार पर राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रस्ताव रखा गया था। इसका खुलासा पत्रकार और लेखक अभिषेक चौधरी की नई किताब ‘द बिलीवर्स डिलेमा: वाजपेयी एंड द हिंदू राइट्स पाथ टू पावर’ में किया गया है।किताब के मुताबिक, वाजपेयी की 1999 की पाक यात्रा व लाहौर घोषणापत्र के बाद दिल्ली के एक होटल में पाक के पूर्व राजनयिक नियाज नाइक और भारत के मध्यस्थ आरके मिश्रा के बीच 5 दिन तक गुप्त वार्ता हुई। इस दौरान दोनों ने कश्मीर मुद्दे का समाधान तलाशने की कोशिश की थी। चिनाब फॉर्मूला आखिरकार क्या था?इन बैठकों में वाजपेयी ने दोनों को ‘नई सोच’ अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद नाइक और मिश्रा ने मिलकर चिनाब फॉर्मूला तैयार किया। इसके तहत चिनाब नदी के पश्चिमी हिस्से के मुस्लिम बहुल जिलों को पाक को देना था। पूर्वी हिस्से के हिंदू बहुल जिलों को भारत में बनाए रखना था। कौन से विकल्प खारिज किए गए थे?किताब में बताया गया है कि इस फॉर्मूले से पहले कई अन्य विकल्पों पर भी चर्चा हुई थी, जैसे- नियंत्रण रेखा को अंतरराष्ट्रीय सीमा मानना (नाइक ने खारिज किया), कश्मीर को स्वायत्तता देना (नाइक ने खारिज किया), कश्मीर को स्वतंत्र करना (मिश्रा ने खारिज किया) और क्षेत्रवार जनमत संग्रह (मिश्रा ने खारिज किया)। वाजपेयी ने शरीफ को भेजा था संदेश1 अप्रैल 1999 को इस्लामाबाद लौटने से पहले नाइक ने वाजपेयी से मुलाकात की। वाजपेयी ने उनके जरिए शरीफ को संदेश भेजा कि गर्मियों में घुसपैठ और सीमा पार गोलीबारी रोकी जाए। लेकिन इसके उलट मई की शुरुआत में भारतीय खुफिया एजेंसियों और गश्ती दलों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गतिविधियों में तेजी देखी। करगिल पर वाजपेयी की नाराजगीस्थिति बिगड़ने पर वाजपेयी ने मिश्रा को 17 मई को इस्लामाबाद भेजा। मिश्रा ने शरीफ से सीधा सवाल किया कि क्या उन्होंने करगिल ऑपरेशन की जानकारी रखते हुए लाहौर घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे। किताब के अनुसार, इसी दिन शरीफ को करगिल ऑपरेशन की पहली जानकारी दी गई थी, वह भी अधूरी और बिना नक्शों के। शरीफ ने सेना को दी थी हरी झंडीकिताब में दावा है कि शरीफ ने विदेश मंत्री सरताज अजीज और अन्य अधिकारियों की चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और सेना को करगिल ऑपरेशन जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, यह मुद्दा बसों से नहीं, अल्लाह का नाम लेकर हल होगा। 26 जुलाई 99 को पाक सेना को खदेड़ाकरगिल युद्ध मई 1999 में शुरू हुआ था। जुलाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ विजय हासिल की। 26 जुलाई को भारत ने आधिकारिक घोषणा की। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें.... PAK सेना ने कबूला- कारगिल-जंग में हमारे सैनिक मारे गए:पहली बार आर्मी चीफ बोले- हजारों पाकिस्तानियों ने देश और इस्लाम के लिए कुर्बानी दी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ जंग में मारे गए पाकिस्तान के लोगों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने कहा, पाकिस्तानी समुदाय बहादुरों का समुदाय है जो ये जानता है कि आजादी की कीमत कैसे चुकानी है। पूरी खबर पढ़ें...
आग की दुर्घटनाएं अधिकतर हमारी लापरवाही से होती हैं: अमित रंजन
गढ़वा| भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने डीसी को मांग पत्र देकर मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में हो रहे आम बागवानी योजना में पौधों का प्रमाणिकता के बाद ही पौधों का सप्लाई कराने की मांग की है। उन्होंने डीसी को दिए गए मांग पत्र में उल्लेख किया है कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंडों में आम बागवानी का कार्य होना है। पिछले वर्ष आम बागवानी में आम के पौधों का हुए सप्लाई का वेराईटी ही स्पष्ट नहीं था। उन्होंने डीसी से आम बागवानी में सप्लाई होने वाले आम का पौधा को कृषि विभाग के प्रमाणिकता के बाद ही कराने की मांग की है। ताकि किसानों को लाभ मिल सकें। उनकी उपज अच्छी हो, ताकि वे खुशहाल बने। भास्कर न्यूज| गढ़वा गढ़वा पॉलिटेक्निक, परिसर में आज शनिवार को अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) विभाग के द्वारा विद्यार्थियों, फैकल्टी तथा सभी गैर-शैक्षणिक कर्मियों के लिए एक व्यापक फायर सेफ्टी प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में विभागीय टीम ने आग लगने के सामान्य कारणो तथा विभिन्न प्रकार की आग पर किस प्रकार का प्रारम्भिक नियंत्रण उपाय अपनाया जाए, इस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी सिलेंडर में उत्पन्न होने वाली आग की स्थिति में प्राथमिक प्रक्रिया (जैसे बिना घबराहट गैस रेगुलेटर बंद करना, ज्वाला को दमित करने के लिए गीले/घने कपड़े का प्रयोग, आस-पास ज्वलनशील वस्तुओं को हटाना इत्यादि का व्यावहारिक डेमो) दिखाया गया। साथ ही विद्युत शॉर्ट सर्किट, रसोई गैस रिसाव, तेल/ग्रीस, प्रयोगशाला रसायन तथा कागज़-कपड़ा (सॉलिड फ्यूल) से संबंधित आग पर अलग-अलग तरीकों से नियंत्रण के उपाय समझाए गए। प्रशिक्षकों ने उपस्थितज लोगों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का सही तरीका, धुआँ भरने पर नीचे झुककर निकलने की तकनीक, इमरजेंसी निकास मार्ग को अवरुद्ध न रखने की आवश्यकता तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल कराने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विभाग की ओर से आग से बचाव के प्रमुख बिंदु दोहराए गए। जिसमे बिजली के ढीले तार व ओवरलोड प्लग तुरंत बदलना,एलपीजी पाइप व रेगुलेटर की समय पर जाँच करना, आग लगने पर घबराना नहीं, तुरंत अलार्म सक्रिय करना, स्रोत को अलग करना और प्राथमिक नियंत्रित प्रयास सुरक्षित सीमा में ही करना तथा स्थानीय आपातकालीन नंबरों की सूची रखना इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फायर सेफ्टी ऑफिस के पदाधिकारी तथा कॉलेज के विभागाध्यक्ष अमित रंजन तिवारी, रूपेश कुमार यादव, प्रतिमा कुमारी सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे। जिनका विशेषज्ञों ने सरल उत्तर दिया। इस अवसर पर अमित रंजन तिवारी ने कहा कि अग्नि दुर्घटनाएँ अधिकतर हमारी लापरवाही और यह हमारे साथ नहीं होगा वाली सोच से जन्म लेती हैं। सही ज्ञान और समय पर की गई छोटी-सी कार्रवाई बड़े हादसे को रोक सकती है।
युद्ध नशे विरुद्ध : वार्ड स्तर पर रक्षा समितियों का गठन करेंगे : गुप्ता
भास्कर न्यूज | अमृतसर सेंट्रल हलका के विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने नशा मुक्ति मोर्चा के शहरी प्रधान दीक्षित धवन और पुलिस अफसरों संग मीटिंग में वार्ड स्तर पर रक्षा समितियों के गठन पर चर्चा की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि गठित की जा रही इन समितियों के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का सहयोग लिया जाएगा। जो भी व्यक्ति नशे के उन्मूलन में सरकार का सहयोग करना चाहेगा, वह आमंत्रित हैं। समितियों में उन्हें सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। समितियों में आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। शहरी प्रधान ने कहा कि ये समितियां न केवल नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगी। बल्कि नशे के आदी लोगों के इलाज के लिए भी काम करेंगी। इसके अलावा तस्करों को जेल भेजने में पुलिस का सहयोग करेंगी। इस मौके पर पार्षद विक्की दत्ता, डीएसपी जसपाल सिंह, दानिश सूरी व अन्य मौजूद रहे।
विश्व युद्ध के समय संत मार्गरेट स्कूल को बनाया था अस्पताल, होता था इलाज
छोटानागपुर क्षेत्र में छात्राओं के लिए खोला गया पहला हाईस्कूल संत मार्गरेट 20 जुलाई को अपनी स्थापना की 140वीं जयंती मना रही है। सन 1885 ईं. में एसपीजी और छोटानागपुर डायसिस के द्वारा खोले गए इस स्कूल को संयुक्त बिहार का छात्राओं के लिए दूसरा हाईस्कूल माना जाता है। इसके पहले एक पटना में खोला गया था। छोटानागपुर क्षेत्र में यह छात्राओं के लिए पहला हाई स्कूल है। सन् 1951 में 15 अगस्त के मौके पर राजस्व मंत्री केबी सहाय ने स्कूल में झंडोत्तोलन किया था। स्कूल की प्रिंसिपल सारिका मंजू साव ने बताया कि प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्कूल को हॉस्पिटल बनाया गया था। यहां घायलों का इलाज होता था। पुराने दस्तावेजों के अनुसार दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सन 1940 में 19, 20 और 22 जुलाई को स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रांची संत मार्गरेट गर्ल्स हाईस्कूल की 140वीं जयंती रविवार को मनाई जाएगी। इसके उपलक्ष्य में शनिवार को बहुबाजार स्थित संत पॉल्स कैथेड्रल में जागरण आराधना की विधि हुई। आराधना की विधि रेव्ह. जस्टिन भुइयां ने की। उपदेशक ओके तिर्की रहे। अपने उपदेश में कहा कि संत मार्गरेट ने अपना पूरा जीवन येसु मसीह को समर्पित कर दिया था। उनमें गहरा विश्वास, अदम्य साहस और त्याग की भावना थी। उन्होंने भौतिक सुख-सुविधाओं और सामाजिक प्रतिष्ठा को त्यागते हुए ईश्वर के मार्ग को चुना और जीवन भर उसी पर अड़िग रही। आगे उन्होंने कहा कि संत मार्गरेट का जीवन आज की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी स्मृति में संचालित विद्यालय आशा की किरण के रूप में कार्य कर रहा है। मौके पर संत मार्गरेट यूपी कन्या पाठशाला, संत मार्गरेट हाई स्कूल और संत मार्गरेट कॉलेज हॉस्टल की छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजूद थी।
राजसमंद में बरगद का घना पेड़ गिरने से 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, बरगद का पेड़ जड़ सहित नीचे गिर गया जिससे आसपास के 4 मकानों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस दौरान पेड़ के नीचे कोई नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ के नीचे वाहन भी पार्क किए जाते थे, लेकिन आज कोई वाहन पार्क नहीं था। बरगद के पेड़ के नीचे ही हनुमान जी का मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित है हालांकि पीछे का चबूतरा क्षतिग्रस्त हुआ। नंदवाना वास के नरेन्द्र दाधीच ने बताया कि पुराने मोहल्ले में बरगद का घना पेड़ था जो आज दोपहर 3 बजे गिर गया। पेड़ कुछ दिनों से एक तरफ झुका हुआ था जिसकी शिकायत नगर परिषद में भी की गई और आज दोपहर को नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से पेड़ की कुछ टहनियां भी काटी गई। उसके करीब आधे घंटे बाद अचानक पूरा पेड़ जड़ सहित मकानों पर गिर गया। सबसे ज्यादा नुकसान देवीलाल नंदवाना के मकान को हुआ। इसके अलावा मुकेश नंदवाना, देवेश नंदवाना गिरिराज नंदवाना के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया। पेड़ गिरने के बाद मौके पर पूर्व पार्षद हिम्मत मेहता, नरेन्द्र दाधीच सहित मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए।
पानीपत में अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। घटना थाना इसराना क्षेत्र में की है। सोनीपत के गांव कुंडल निवासी जय भगवान के भाई सतवीर सिंह को अमेरिका भेजने का झांसा दिया। जय भगवान ने बताया कि दो साल पहले उनके भाई सतवीर को विदेश जाना था। भादड गांव निवासी रोहतास ने अमेरिका भेजने का वादा किया। रोहतास को 18 लाख रुपए कैश और बैंक ट्रांसफर के जरिए दिए गए। एजेंट ने सतवीर को भारत से तुर्की भेज दिया, जहां वह डेढ़ महीने तक फंसा रहा। आगे की प्रक्रिया के लिए रोहतास ने दिल्ली की जसप्रीत कौर से संपर्क करवाया। जसप्रीत ने वीजा और फ्लाइट की व्यवस्था के नाम पर ढाई लाख रुपए और ले लिए। लेकिन न तो सतवीर को अमेरिका भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। रोहतास ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित परिवार ने आज थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रोहतास और जसप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह इलाके में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग एजेंटों के झांसे में आकर अपनी जमीन तक बेचकर ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मलेरकोटला के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वह यहां के लोगों को एक बड़ा तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री अहमदगढ़ और अमरगढ़ में नए तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। ये कॉम्प्लेक्स स्थानीय लोगों के लिए प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक आसान और सुलभ बनाने में मददगार साबित होंगे। सीएम मान ने उक्त तहसील कॉम्प्लेक्स में पहुंच कर मुआयना किया और लोगों को इस तोहफा का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा- सरकार ने दस लाख तक का इलाज फ्री में दिया पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा- मंडी अहमदगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस तहसील कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। पूरे पंजाब में इसी मॉडल पर काम हो रहा है और हुआ है। पंजाब सरकार ने इंडस्ट्री को लेकर अलग अलग पॉलिसी भी बनाई। पंजाब में इंडस्ट्री पॉलिसी भी बनाई गई है। सीएम भगवंत मान ने आगे कहा- हमारी सरकार दस लाख रुपए तक का जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है। जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। जिसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आप आधार और वोटर कॉर्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी। सीएम मान बोले- बच्चों से भीख मंगवाना देश की त्रासदी CM मान ने बच्चों से भीख मंगवाने के मामले में कहा- ये हमारे देश की त्रासदी है कि बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना और फिर उनसे भीख मंगवानी। हमारी सरकार युद्ध स्तर पर इस पर काम कर रही है। कई बच्चों से भीख मंगवाने के लिए विकलांग बना दिया जाता है, जिससे उन्हें तरस आए कि बच्चों को लोग पैसा दे सकें। बहुत से बच्चों को हमने रेस्क्यू कर मां बाप के हवाले भी किया है। जिनके मां बाप नहीं मिले, उन्हें आंगनवाड़ी के हवाले भी किया गया है। साथ ही उन्हें स्कूलों में भी भर्ती करवाया गया है। ये मुहिम पूरे पंजाब में चलाई जा रही है। हर जिले में इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं, बच्चों को सही रास्ते में लाया जा सके। CM बोले- पंजाब पुलिस युद्ध स्तर पर शरारती तत्वों के पीछे पड़ी सीएम मान ने पंजाब के क्राइम पर कहा- पंजाब में कुछ लोग ऐसे हैं, जोकि पंजाब की तरक्की नहीं देखना चाहते। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम कर रही है। रोजाना भारी मात्रा में नशा पकड़ा जा रहा है और गैंगस्टरों को भी पुलिस दबोच रही है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हम पंजाब को नशा मुक्त करके रहेंगे। जल्द हम पंजाब के हर राज्य को नशा मुक्त करके दिखाएंगे।
आजकल की राजनीतिक शैली में बात कुछ ऐसी बना दी गई है कि देश के बारे में, फौज के बारे में, युद्ध के बारे में, देश की सुरक्षा के बारे में कुछ भी न बोलो, न पूछो, न सोचो! पहलगाम के बाद तमाम विपक्ष ने कह दिया कि हम सरकार के साथ हैं
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरा विश्व युद्ध कब होगा, भारत में लगेगा मिलिट्री शासन?
bhavishya malikabhavishya malika in hindi: ओड़िसा के संत अच्युतानंद दास ने नाम पर वर्तमान में कई भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि उनकी भविष्यवाणी की किताब भविष्य मालिका की पांडुलीपी कहां है यह कोई नहीं जानता है। कहते हैं कि यह ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
तुर्की सरकार के भारतीय पर्यटकों से यात्रा रद्द न करने के आग्रह से फर्जी नोटिस वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल नोटिस फर्जी है और इसे तुर्की सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा
आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर