युद्ध और मौत के तांडव के बीच गाजा में बजी शहनाई, 54 जोड़ों ने एक साथ रचाई शादी
Group Marriage in Gaza Patti: हमास इजरायल युद्ध के बीच गाजा पट्टी में54 जोड़ों ने सामूहिक विवाह किया. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में जहां एक तरफ बम और गोलियों के हमलों से इमारतों के मलबे दिखाई दे रहे हैं वहां मंगलवार को शहनाई की गूंज सुनाई दी.
सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र के धाराएं (अलीगंज बाजार) निवासी कफील अहमद (45) का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के 19 दिन बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वतन लाया गया, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कफील अहमद पिछले 15 वर्षों से जेद्दा शहर में टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहे थे। उनका निधन बीते 16 नवंबर की सुबह हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राजिया बानो और तीन बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 13, 8 और 5 वर्ष है। कफील अहमद आखिरी बार 17 फरवरी 2025 को सऊदी अरब गए थे। परिवार में उनके आकस्मिक निधन से गहरा दुख है। शव को वतन वापस लाने के लिए परिजनों ने लगातार प्रयास किए। बाद में, उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक, जिन्होंने पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद की है, ने तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेज़ भेजे। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कफील अहमद का शव गुरुवार को सुबह 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। शव गांव में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिन की ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं। इस अवसर पर नई दिल्ली रूसी नेता का स्वागत करने के लिए बैनरों से सजा चुकी है
सिपरी: यूक्रेन युद्ध ने करवाई जर्मन हथियारों की रिकॉर्ड बिक्री
सिपरी की नई रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन और गाजा युद्ध समेत वैश्विक तनावों के कारण 2024 में दुनिया की सबसे बड़ी हथियार कंपनियों ने रिकॉर्ड कमाई की है
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। उनके आने से एक दिन पहले बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के शून्यकाल में रूस में फंसे 61 भारतीय युवकों का मामला उठाया है। बेनीवाल ने रूस में स्टडी और वर्क वीजा पर गए राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के 61 भारतीय नागरिकों की तत्काल वतन वापसी की मांग की है, जिन्हें कथित तौर पर धोखे से रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर भेज दिया गया है। धोखे से युद्ध क्षेत्र में धकेले गए युवकसांसद बेनीवाल ने सदन को बताया- इन 61 युवकों को रोजगार और सामान्य कार्य का झांसा देकर रूस भेजा गया था। हालांकि, वहां तैनात एजेंटों ने आपराधिक कृत्य करते हुए उन्हें जबरन सैन्य गतिविधियों में लगा दिया है। बेनीवाल ने कहा कि उन्हें इन प्रभावित परिवारों से गंभीर जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें सामने आया है कि ये युवक पिछले तीन से चार महीनों से अपने परिजनों के संपर्क में नहीं हैं। परिजनों ने जंतर-मंतर पर दिया था धरनासांसद ने बताया कि इन 61 युवकों में राजस्थान के मनोज सिंह शेखावत, अजय कुमार, संदीप सूंडा, महावीर प्रसाद और करमचंद जैसे युवा शामिल हैं। अपनी पीड़ा और चिंता सरकार तक पहुंचाने के लिए इन प्रभावित परिवारों ने 3 नवंबर और 1 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था। बेनीवाल ने इस विषय की सूचना स्वयं विदेश मंत्रालय को भी दी है और प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की हैं। सांसद ने की त्वरित कार्रवाई की मांगनागौर सांसद ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा- वर्तमान में इन भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। इसके लिए रूस सरकार से तुरंत वार्ता कर इन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला जाए और स्वदेश वापसी की ठोस पहल की जाए। इसके साथ ही युवाओं को धोखा देकर फ्रंटलाइन पर भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ भी शीघ्र आपराधिक कार्रवाई की जाए। विदेश मंत्रालय ने जारी की थी एडवाइजरी.... बीते कुछ दिनों में राजस्थान के अलावा, हरियाणा और पंजाब के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें युवक धोखे से उन्हें यूक्रेन युद्ध में धकेलने का दावा कर रहे हैं। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद 11 सितंबर 2025 को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी। जानें- क्या है वो एडवाइजरी... .... इंडियन स्टूडेंट्स को यूक्रेन युद्ध में धकेलने से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... रूस के बंकरों से जयपुर के मनोज का आखिरी VIDEO:कहा था- 3 दिन में कॉल नहीं आए तो समझना जिंदा नहीं, अब 2 सप्ताह से संपर्क नहीं, सदमे में परिवार जयपुर के मनोज सिंह शेखावत…15 अक्टूबर को रूस के एक बंकर से खुद का 51 सेकेंड का वीडियो पत्नी को भेजते हैं….चेहरा सहमा हुआ है आवाज में एक डर नजर आ रहा है... पूरी खबर पढ़िए बीकानेर का स्टूडेंट बोला- हमें जबरन यूक्रेन युद्ध में धकेला:ये मेरा लास्ट वीडियो हो सकता है, मां-बाप ने कहा- हमारे इकलौते बेटे को लौटा दो राजस्थान से मॉस्को (रूस) में पढ़ाई के लिए गए एक स्टूडेंट ने दावा किया है कि उसे जबरन युद्ध के मैदान में उतारा गया है। उसने दो वीडियो भी परिवार को भेजे हैं, जिसमें वो सेना की वर्दी में नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़िए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने कई युद्धों को रुकवाया है। आलम ये है कि उन्होंने खुद के लिए शांति का नोबल पुरस्कार की मांग भी कर दी थी। ट्रंप इस बात का भी लगातार दावा कर रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने ही सीजफायर करवाया। एक बार फिर से उन्होंने युद्ध रुकवाने के शानदार रिकॉर्ड पर जोर देते हुए भारत और पाकिस्तान का जिक्र किया।
रूपनगर (रोपड़) पुलिस ने 'युद्ध, नशा विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के आदी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों और आईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह की अगुवाई में की गई। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी गुरनीत सिंह खुराना ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में जांच की जा रही है। इसके लिए नाकेबंदी के साथ नशे के लिए चिह्नित क्षेत्र में सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नशे बेचने और नशे करने वाले दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है। मंगलवार को इसी क्रम के तहत गिरफ्तारी की जा रही है। थाना सिंह भगवंतपुर पुलिस ने गांव गोसला निवासी जगतार सिंह पुत्र सुचा सिंह और सतनाम सिंह पुत्र पाल सिंह को नशे की हालत में पकड़ा। थाना श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने नवी आबादी वार्ड नंबर 8 निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र बूटा सिंह को गिरफ्तार किया। थाना नंगल पुलिस ने मकान नंबर 573 नंगल निवासी बलविंदर पुत्र नजीर को भी हिरासत में लिया। एसपी खुराना ने यह भी बताया कि पुलिस जिले में अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नाकाबंदी कर रही है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की दिन-रात जांच जारी है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 81 चालान काटे गए। रूपनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में नशा तस्करी या स्मगलिंग से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 (व्हाट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के नंबरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
कैसा है भारत और सऊदी अरब के बीच का रिश्ता? रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ रहा सहयोग
भारत और सऊदी अरब के बीच वाणिज्यिक संबंध बेहद मजबूत है। दोनों देशों के बीच रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी है
जहां युद्ध ने नोटों तक को बना दिया अपंग... एक नौजवान जो फटे नोटों से जोड़ रहा भविष्य
Gaza Crisis: यूं तो गाजा में हर मोड़पर एक नई कहानी ऐसी मिल जाएगी जो अपने-आपमें बेहद अलग होगी. इन्हीं हालात में गाजा की एक सड़क के किनारे नौजवान अनोखा काम करके खुद भविष्य का ताना-बाना बुन रहा है.
बिलासपुर में नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई FIR दर्ज होने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नेहरू चौक पर प्रधानमंत्री और प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला फूंका गया। खास बात यह रही कि जिस जगह एक दिन पहले मुख्यमंत्री का पुतला दहन रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, आज उसी स्थान पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। शहर और जिला कांग्रेस कमेटी में नई नियुक्तियों के बाद से नए नेताओं में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का उत्साह देखा जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा और जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के संयुक्त आह्वान पर यह प्रदर्शन हुआ। रविवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया था। आज प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और मंगलवार को सिविल लाइन थाने का घेराव करने की घोषणा की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ FIR के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और भाजपा नीत NDA सरकार की आलोचना की। प्रदर्शन में नवनियुक्त अध्यक्षों के अलावा पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, जावेद मेमन, राकेश शर्मा, समीर अहमद और रिषी पांडेय सहित कई नेता शामिल थे। कांग्रेस नेता ने कहा- विपक्षी नेताओं के खिलाफ एकतरफा दर्ज हो रही FIR शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से 99.9 प्रतिशत मामले केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा या NDA के घटक दलों के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। भाजपा सरकार लगातार विपक्ष को निशाना बना रही मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार विपक्ष को निशाना बना रही है। उन्होंने नेशनल हेरॉल्ड मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जिस केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पहले क्लीन चिट मिल चुकी थी, उसे अचानक फिर से खोलकर FIR दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिशों का डटकर विरोध करेगा और दमन चक्र को चलने नहीं देगा।
दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल लेड़ी आतंकी डॉ शाहीन सईद के फ्लैट से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को 18.50 लाख रूपए सहित सोने के बिस्कुट सहित कुछ गहने मिले है। सूत्रों ने ये भी बताया कि अलमारी से सऊदी अरब के अन्य देशों की करेंसी भी मिली है। वीरवार की रात को जांच एजेंसी शाहीन को लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची थी। जहां पर उसकी सभी गतिविधियों की जांच की गई । इस दौरान शाहीन के फ्लैट की भी तलाशी ली गई। अलमारी के लॉकर में मिला कैश जांच एजेंसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर शाहीन का 22 नंबर फ्लैट है। जिसमें शाहीन रहती थी। जांच एजेंसी ने शाहीन के फ्लैट में रखी अलमारी का लॉक खुलवाया। अलमारी के सीक्रेट लॉकर को खोला गया जिसमें कई पैकेट रखे हुए थे। टीम ने जब इन पैकेट को खोल कर देखा तो सभी चौक गए। इन पैकेट में 500-500 रूपए के नोट रखे गए थे। टीम के सदस्यों ने बिना मशीन के जब इन नोटों को गिना तो इनकी गिनती 18.50 लाख रूपए बैठी। इसके बाद टीम ने अलमारी के दूसरे लॉकर की तलाशी ली। जिसमें दो सोने के बिस्कुट के साथ करीब 300 ग्राम सोने के गहने बरामद किए गए। सूत्रों ने ये भी बताया कि अलमारी से सऊदी अरब के अन्य देशों की करेंसी भी मिली है। दस्तावेज जब्त किए जांच एजेंसी ने इसे बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लाक में जाकर शाहीन के नाम पर रजिस्टर एक लॉकर को खोलकर चैक किया। जिसमें जांच टीम को कुछ दस्तावेज मिले है। जिनको जांच एजेंसी अपने साथ लेकर गई है। ये दस्तावेज क्या है इनमें क्या मिला है इसका अभी कोई खुलासा नही किया गया है। सूत्रों ने ये भी बताया कि शाहीन एजेंसी की जांच में सहयोग नही रही है। वीरवार को जब उसको फरीदाबाद लाया गया तो वह टीम को लगातार बरगलाती रही। सबसे पहले यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची NIA की टीम सबसे पहले डॉक्टर शाहीन सईद को धौज गांव स्थित अल-फला मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची। टीम ने उसे उसी हॉस्टल बिल्डिंग में ले जाकर कमरे नंबर 22 में प्रवेश कराया, जहां वह रहती थी। शाहीन से जांच एजेंसी ने सभी प्रकार की जानकारी ली, जैसे कि वह वहां दिनभर क्या करती थी, कौन-कौन उससे मिलने आता था और किन लोगों से उसका नियमित संपर्क था। कैबिन और क्लास रूम लेकर गई इसके बाद एनआईए ने उसे मेडिकल वार्ड, क्लासरूम और उसके डॉक्टर कैबिन में ले जाकर वहां मौजूद गतिविधियों और उसके संपर्कों की पहचान करवाई। शाहीन सईद किन स्टाफ सदस्यों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के संपर्क में थी और उनका व्यवहार कैसा था। टीम इन सभी लोगों की सूची तैयार कर आगे की जांच में शामिल कर रही है। VC के सामने लेकर जाया गया पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहीन को यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर भूपिंद्र कौर आनंद के पास भी ले जाया गया, जहां दोनों की आमने-सामने पहचान करवाई गई। यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि शाहीन यूनिवर्सिटी में रहते हुए कई संदिग्ध के संपर्क में थी। खोरी जमालपुर लेकर गई टीम इसके बाद NIA की टीम शाहीन को खोरी जमालपुर लेकर पहुंची, जहां उसका और डॉक्टर मुजम्मिल का निकाह हुआ था। सूत्र बताते हैं कि मुजम्मिल ने सिर्फ निकाह के लिए एक 3BHK का कमरा किराए पर लिया था। निकाह समारोह में डॉक्टर उमर सहित लगभग 10–12 लोग मौजूद थे, जिनकी पहचान भी शाहीन ने एनआईए को बताई है। टीम अब निकाह में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।
गीता युद्ध गीत, यह विषाद को भी योग में बदलता है : रेनु पालीवाल
सनातन पाठशाला समिति उदयपुर की ओर से आयोजित श्रीमद् भगवद्गीता ज्ञान और ध्यान सत्र श्रृंखला में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने अध्यात्म, योग और गीता के संदेशों को आत्मसात किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, गीता मर्मज्ञ व शिक्षाविद जगदीश पालीवाल ने कहा कि गीता एक ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जो विषाद को भी योग में परिवर्तित कर देता है। जीवन की मुश्किलें, बाधाएं और समस्याएं चाहे कैसी भी हों, गीता आज भी हर प्रश्न का समाधान देती है। सनातन पाठशाला संयोजक डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन न्यूनतम एक श्लोक पढ़ने का संकल्प दिलवाया गया, जिससे वे व्यक्तिगत जीवन से लेकर वैश्विक समस्याओं तक के समाधान का मार्ग खोज सकें।संस्कृत भारती, चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद की प्रमुख डॉ. रेनु पालीवाल ने गीता को ‘युद्ध गीत’ बताते हुए कहा कि दुनिया ही नहीं, हर व्यक्ति के अंतर्मन में अच्छाई और बुराई का युद्ध सतत चलता रहता है। जीवन की सफलता इसी में है कि हम सात्विकता, विनम्रता और सद्कर्मों की दैवी संपदा बढ़ाएं। सत्र की शुरुआत में योगाचार्य देवाराम राजपुरोहित ने मानसिक स्वास्थ्य हेतु उज्जैई, भ्रामरी और उद्गीत प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके बाद डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने अष्टांग योग आधारित वैदिक ध्यान, प्रश्नोत्तरी और मंच संचालन का नेतृत्व किया। विद्यार्थियों ने अध्यात्म, योग और गीता के संदेशों को आत्मसात किया।
सीतापुर के महोली कोतवाली कस्बे में पुलिस की लापरवाही के चलते एक शातिर जेब कतरे ने बेखौफ होकर गुड़ व्यापारी को निशाना बनाते हुए एक लाख रुपए उड़ा दिए। जेब कतरे की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है, जब रन्नूपुर गांव निवासी 63 वर्षीय विशंभर वर्मा गुड़ आढ़तियों से वसूली कर लौट रहे थे। इलाके में दो गुड़ बेल संचालित करने वाले विशंभर नियमित रूप से आढ़तियों से भुगतान लेने आते हैं। उसी दिन उन्होंने करीब तीन लाख रुपए की वसूली की थी, जिसमें से दो लाख एक जेब में और एक लाख रुपए दूसरी जेब में रखे थे। विशंभर जब कोतवाली के निकट पिंकू आढ़त से वापस चौराहे की ओर आ रहे थे, तभी यूपी 27 नंबर की सफेद डिजायर कार उनका पीछा करती नजर आई। व्यापारी को शक तक नहीं हुआ। गुजिया मोड़ के पास कार उनके बराबर रुकी। उसमें बैठे व्यक्ति ने बड़ागांव रोड पर 112 पुलिस वाहन के पास छोड़ने की बात कहते हुए लिफ्ट मांग ली। पीड़ित विशंभर के रोकते ही वह युवक काली बैग हाथ में लेकर उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया। बताया जाता है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब 700 मीटर का सफर तय करते हुए शातिर युवक ने बड़ी सफाई से व्यापारी की जेब काटकर उसमें रखे एक लाख रुपए निकाल लिए। थोड़ी दूरी पर कस्बा चौकी की तरफ बढ़ते समय विशंभर को जेब कटने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि कस्बे में पुलिस की कमजोर गश्त और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाओं के लिए अपराधी बेखौफ हैं। घटना के बाद कस्बा पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से व्यापारी की बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है। शिकायत दर्ज होने के बावजूद करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है।
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के शहीद सिपाही जिले सिंह की 87 वर्षीय पत्नी रामवती 29 नवंबर को हिसार कैंट में मुख्यमंत्री नायब सैनी से ‘चाय पर चर्चा’ करेंगी। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है। सिपाही जिले सिंह वर्ष 1963 में जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान को आज भी क्षेत्र के लोग गर्व से याद करते हैं। जुलाना खंड की चार महिलाएं होंगी शामिल हिसार कैंट में आयोजित इस कार्यक्रम में जुलाना खंड की कुल चार महिलाएं भाग लेंगी। इनमें शामलो कलां, पड़ाना, बीबीपुर और राजगढ़ गांवों की महिलाएं शामिल हैं। रामवती इस दौरान आर्मी कमांडर और मुख्यमंत्री दोनों से संवाद करेंगी। पूर्व सैनिकों के परिजनों से पहली बार सीधी चर्चा पूर्व सैनिक वेलफेयर संगठन के उप प्रधान नरेंद्र लाठर ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व सैनिकों के परिजनों से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलाना क्षेत्र से चार महिलाओं का इस कार्यक्रम में शामिल होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। गांव में खुशी का माहौल शहीद की पोती प्रीति ने कहा कि उनकी दादी का मुख्यमंत्री से मिलना पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है। इस खबर से पूरे गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। नरेंद्र लाठर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना और उनके परिवारों का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है।
युद्ध और शांति के खेल में नोबेल
वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं
असहिष्णुता है, 'टैरिफ युद्ध' की वजह
भारत पर अधिकतम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा अमेरिका ने दुनिया के लगभग 67 देशों पर 'व्यापार टैरिफ' लगाया है
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा
आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

