डिजिटल समाचार स्रोत

बास्केटबॉल कोर्ट पर DDU का दबदबा:एकतरफा मुकाबले में रायगढ़ को रौंदा, जादवपुर-त्रिपुरा के बीच कांटे की टक्कर

DDU में चल रहे इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। अपने जीतने के जज्बे से उन्होंने मुकाबले में रोमांच भर दिया। शानदार मुकाबले में जहां एक तरफ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने एकतरफे मुकाबले से जीत दर्ज की तो वहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बीच कांटे का टक्कर देखने को मिला। दूसरे दिन कुल 6 शानदार मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों के जोश ने दर्शकों में भी उत्साह भर दिया। गोल करने पर दर्शकों के बीच से तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती थी। वहीं टीमों में बीच चल रहे कड़े टक्कर तो देखकर उनकी सांसे भी अटक जाती थी। एकतरफे मुकाबले से जीती DDU की टीम दूसरे दिन का पहला मैच दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़, छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 46-7 से बड़ी जीत दर्ज की। मणिपुर ने जोरदार बढ़त बनाते हुए कब्जा जमाया दूसरा मैच नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इंफाल, मणिपुर और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के बीच हुआ। इस मैच में मणिपुर ने 13-3 से जोरदार बढ़त बनाते हुए अपना कब्जा जमाया। जरा सी अंतर से चूंकि त्रिपुरा यूनिवर्सिटी सबसे कड़े मुकाबले वाला मैच जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इस मैच में शुरू से ही त्रिपुरा यूनिवर्सिटी ने अपनी बढ़त बनाई हुई थी,लेकिन अंत में करिश्माई ढंग से जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने 36-34 के अंतर से मैच पर कब्जा जमा किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने बनाया दबदबा चौथा मैच बरहमपुर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच खेला गया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने अपना दबदबा बनाते हुए 53-19 के अंतर से मैच जीत लिया। पांचवा मैच रावेंशा यूनिवर्सिटी, कटक और शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी, बस्तर के बीच खेला गया। इस मैच में रावेंशा यूनिवर्सिटी, कटक ने 31-15 के अंतर से बस्तर यूनिवर्सिटी को हरा दिया। छठा मैच दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और नागालैंड यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इस मैच में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 35-21 के अंतर से अपना कब्जा जमाया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 1:45 am

कोटा में एलर्जी का महायुद्ध: क्या विलायती बबूल और गाजर घास बना रहे हैं आपको बीमार? 'हाड़ोती एलर्गोकॉन 2026' में होगा बड़ा खुलासा

कोटा में 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा 'हाड़ोती एलर्गोकॉन 2026' एलर्जी के खिलाफ एक बड़ी जंग का आगाज़ है। इस सम्मेलन में 350 से अधिक चिकित्सक विलायती बबूल और पराग कणों से होने वाली गंभीर एलर्जी पर चर्चा करेंगे। डॉ. वीरेंद्र सिंह और डॉ. पी.सी. कथूरिया जैसे दिग्गज विशेषज्ञ नई तकनीक और इम्यूनोथेरेपी के जरिए अस्थमा व स्किन एलर्जी के उपचार की नई दिशा तय करेंगे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:46 pm

मिडिल ईस्ट में बड़ी राहत, इस तरह रुका ईरान और अमेरिका के बीच संभावित युद्ध

Iran US tensions: अमेरिका की धमकी के बाद मिडिल ईस्ट एक ऐसे ज्वालामुखी के मुहाने पर खड़ा था, जो किसी भी क्षण फट सकता था। अमेरिका और ईरान के बीच की तल्खी के चलते पूरी दुनिया की सांसें थम गई थीं। लेकिन, ईरान के तीन पड़ोसी देशों की बदौलत संभावित युद्ध ...

वेब दुनिया 16 Jan 2026 1:58 pm

U19 विश्वकप में भारत ने अमेरिकी टीम के भारतीय नामों पर पाई एकतरफा जीत

INDvsUSA हेनिल पटेल (पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और अभिज्ञान कुंडू की नाबाद 42 रन की शानदार पारी की बदौलत की बदौलत भारत ने गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले मुकाबले में अमेरिका को डीएलएस पद्धति के तहत छह विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। अमेरिका को 35.2 ओवरों में 107 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने बारिश के कारण 37 ओवर में 96 रन के संशोधित लक्ष्य को शुरूआती झटकों से उबरते हुए 17.2 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बनाकर हासिल कर लिया। अभिज्ञान कुंडू ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कनिष्क चौहान 10 रन पर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही।। फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी मात्र दो रन बनाकर अप्पिडी की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। अप्पिडी ने वेदांत त्रिवेदी को दो रन पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंदों में 19 रन बनाकर ऋषभ शिम्पी का शिकार बने। भारत ने अपना तीसरा विकेट 25 के स्कोर पर गंवाया। अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की लेकिन विहान टीम के 70 के स्कोर पर उत्कर्ष श्रीवास्तव का शिकार बन गए। विहान ने 17 गेंदों में 18 रन बनाये। लेकिन अभिज्ञान ने कनिष्क के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचकर दम लिया। हेनिल पटेल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में अमरिंदर गिल (एक) का विकेट गंवा दिया। उन्हें हेनिल पटेल ने आउट किया। इसके बाद अर्जुन महेश और साहिल गर्ग ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसके बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। अर्जुन महेश और साहिल गर्ग (16-16) रन बनाकर आउट हुये। अदनित झांब (18) रन बनाकर आउट हुये। शेष सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 36वां ओवर कर रहे वैभव सूर्यवंशी ने दूसरी गेंद पर नीतीश सुदिनी को आउटकर अमेरिका की पारी का 107 के स्कोर पर अंत कर दिया। नीतीश सुदिनी ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हेनिल पटेल ने सात ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिये। दीपेश देवेंद्रन, अमब्रिश, खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेब दुनिया 16 Jan 2026 12:27 pm

रोपड़ में 7 तस्कर गिरफ्तार:'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान; 4.50 किग्रा नशा, 33 गट्टे प्रतिबंधित पटाखा चाइना फॉर बरामद

रूपनगर: पंजाब सरकार और पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर रूपनगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान (SSP) मिंदर सिंह ने 15 जनवरी 2026 को प्रेस नोट जारी कर इस बड़ी सफलता की जानकारी साझा की। नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद एसएसपी मिंदर सिंह ने बताया कि डीआईजी (रूपनगर रेंज) नानक सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। जांच अभियान तेज विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रियता इस अभियान को सफल बनाने के लिए थाना सिटी रूपनगर, श्री चमकौर साहिब, कीरतपुर साहिब और नंगल पुलिस ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है। एसएसपी ने बताया कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष नाके लगाए गए हैं और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। जनता से सहयोग की अपील-तस्करों के बारे में यहां दें सूचना पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से इस मुहिम में भागीदार बनने का आह्वान किया है। एसएसपी ने अपील की कि नशा तस्करी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन (97791-00200) या 112 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस टीमों ने नाकेबंदियों में यह बरामद किया 33 गट्टे चाइना फॉर बरामद नशे के साथ-साथ पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों और अवैध व्यापार पर भी शिकंजा कसा है। थाना नंगल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाइना फॉर (प्रतिबंधित पटाखे) की अवैध बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 63 गट्टे चाइना फॉर बरामद किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 10:23 am

ईरान पर हमले से पीछे हटे ट्रंप... जानें कैसे सऊदी, कतर, मिस्र और ओमान ने टाला युद्ध का खतरा?

खाड़ी देश के अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब, कतर, ओमान और मिस्र ने अमेरिकी प्रशासन को साफ शब्दों में आगाह किया कि ईरान पर किसी भी तरह का सैन्य हमला पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैला सकता है।

देशबन्धु 16 Jan 2026 9:42 am

युद्धग्रस्त यमन में सत्ता पलटी, पीएम बिन ब्रिक आउट; सऊदी या यूएई- कौन चला रहा रिमोट?

Yemen PM Resigns: यमन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यमन की सऊदी समर्थित प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल (PLC) ने प्रधानमंत्री सलेम बिन ब्रिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

ज़ी न्यूज़ 16 Jan 2026 6:30 am

क्रेमलिन का कड़ा प्रहार: रूस ने ब्रिटिश राजनयिक को देश से निकाला, लंदन और मॉस्को के बीच 'राजनयिक युद्ध' तेज

रूस ने जासूसी के आरोपों में ब्रिटिश राजनयिक को देश से निकाला, जिससे लंदन और मॉस्को के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। क्रेमलिन की इस कड़ी कार्रवाई और ब्रिटेन की जवाबी चेतावनी ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में खलबली मचा दी है। जानें इस राजनयिक युद्ध के पीछे की पूरी कहानी और इसके वैश्विक सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:19 am

धर्म का स्वरूप विराट, जब तक सांस चलेगी, सनातन के अभय युद्ध के लिए स​मर्पित रहेगा जीवन : रामभद्राचार्य

सीकर रोड स्थित नींदड़ में चल रही 10 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के आठवें दिन गुरुवार को तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज ने सनातन धर्म की विस्तृत से व्याख्या की। उन्होंने कहा कि जब तक सांस चलेगी सनातन धर्म के अभय युद्ध के लिए चलेगी। सनातन धर्म का स्वरूप विराट है, उसमें सृष्टि का कल्याण समाहित है। हर व्यक्ति का सम्मान करना, सबकी चिंता धर्म का मर्म है। सनातन धर्म का स्वरूप विराट है, जिसमें पूरे ब्रह्मांड का कल्याण समाहित है और हर व्यक्ति का सम्मान, सबकी चिंता करना इसका मूल है। आयोजन समिति के अनिल संत ने बताया कि शुक्रवार को 1008 कुंडिया हनुमत महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत कई संत-महंत कथा श्रवण करने आएंगे। गुरुवार को कथा के दौरान गायक कलाकार कन्हैया मित्तल ने हार गया, मैं बाबा अब तो दामन थाम ले..., हारा हूं बाबा मुझे तुझपे भरोसा है..., भरदो झोली मेरी..., जैसे भजन सुनाकर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। इस दौरान कई श्रद्धालु भजनों की स्वर लहरियों पर जयकारे लगाते हुए भाव-विभोर भक्ति भाव नृत्य करने लगे। गुरुवार को जहां बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव ने जगदगुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। भगवान का भजन कभी नष्ट नहीं होता महाराज ने कहा कि हनुमान जी की पीठ पर राम लक्ष्मण बैठे, क्योंकि हनुमान धर्म रथ है। रथी का पूरा जीवन सारथी पर निर्भर होता है। धर्म रथी कभी हारता नहीं। कोई भी कर्म, अनुष्ठान ईश्वर के भजन के बिना नहीं हो सकता। कर्म, ज्ञान भजन के बिना नष्ट हो जाएंगे। भगवान का भजन कभी नष्ट नहीं होता। भजन का मतलब भगवान को भजना। भजन का एक मतलब और भी है अद्भुत वस्तु का स्वाद लेना। संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य होना चाहिए। संस्कृत के बिना संस्कृति का ज्ञान नहीं हो सकता, जो संस्कृत नहीं जानता वह संत नहीं हो सकता। नींदड़ में कथा सुनने पहुंचे भक्त। कथा का श्रवण करने आए योग गुरु बाबा रामदेव ने जहां रामभद्राचार्य महाराज द्वारा लिखी अंधती महाकाव्य के साथ नारद भक्ति सूत्र सहित कुल चार पुस्तकों का लोकार्पण किया। महाराज के द्वारा अब तक 377 ग्रंथ लिखे जा चुके हैं। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि रामभद्राचार्य सनातन एवं राष्ट्र के गौरव है। उनकी वाणी में सरस्वती है ये राष्ट्र के उद्धारक हैं। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने संस्कृत के श्लोक में महाराज को जन्मदिन की बधाई दी। सनातन एवं राष्ट्र के गौरव है रामभद्राचार्य: बाबा रामदेव

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 4:04 am

DNA: भैरव बटालियन और IBG की तैनाती, क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध करीब है? जंग हुई तो PAK रोएगा खून के आंसू

Bhairav ​​Battalion against Pakistan: भारतीय सेना तेजी से भैरव बटालियन और IBG की तैनाती की ओर बढ़ रही है. इसका क्या संकेत माना जाए. क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध करीब है? अगर दोनों जंग हो गई तो इस बार PAK खून के आंसू रोएगा.

ज़ी न्यूज़ 15 Jan 2026 11:54 pm

DNA: ईरान पर हमला लेकिन युद्ध से क्यों कतरा रहा अमेरिका? क्या है ट्रंप का खामेनेई पर 'लिमिटेड अटैक' प्लान

America Attack On Iran: ईरान पर हमले को लेकर हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बैठक की. इसमें उन्होंने खामेनेई शासन को मजबूत झटका देने की बात कही है.

ज़ी न्यूज़ 15 Jan 2026 11:36 pm

क्या अमेरिका ही खत्म कराएंगा यूक्रेन युद्ध, रूस ने क्यों कहा ट्रंप से बातचीत जारी रखना जरूरी; क्या है मॉस्को का अगला प्लान?

रूस ने कहा है कि यूक्रेन के मसले पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखना जरूरी है. मॉस्को की ओर से बयान ऐसे समय पर आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों कहा था कि रूस किसी समझौते के लिए तैयार हैं, जबकि यूक्रेन उतना तैयार नजर नहीं आता.

ज़ी न्यूज़ 15 Jan 2026 11:07 pm

ईरान के साथ जंग नहीं चाहता अमेरिका? ट्रंप की धमकी के बाद आया बड़ा अपडेट, युद्ध से क्यों पीछे हट रहे सैनिक

US Army Not Ready For War With Iran: ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने ऐसे एक्शन प्लान की डिमांड रखी है, जिसमें एक ही स्ट्राइक में ईरान के मामले का समाधान हो सके.

ज़ी न्यूज़ 15 Jan 2026 10:27 pm

सऊदी अरब के 'इतिहास पुरुष' का अंत: 142 वर्षीय शेख अल वदाई का निधन, जनाजे में उमड़ा 7,000 लोगों का जनसैलाब

सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माने जाने वाले 142 वर्षीय शेख अल वदाई का 11 जनवरी, 2026 को रियाद में निधन हो गया। 1884 में जन्मे अल वदाई ने देश के सभी राजाओं का शासन देखा और 40 से अधिक हज किए। धहरान अल-जनूब में उनके जनाजे में 7,000 लोग शामिल हुए। वे अपने पीछे 134 वंशजों का विशाल परिवार छोड़ गए हैं। पढ़िए इस ऐतिहासिक जीवन की पूरी कहानी।

प्रातःकाल 15 Jan 2026 5:47 pm

जनरल बोले-युद्ध की अवधि कोई पहले तय नहीं कर सकता:4 दिन चलेगा या 4 साल, कोई नहीं जानता, भारत को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि युद्ध की अवधि कोई पहले से तय नहीं कर सकता, इसलिए भारत को लंबी लड़ाई के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना के हथियार सहित अन्य सामान देश में ही बने और उसकी मरम्मत की क्षमता भी भारत के पास हो, तभी किसी भी हालात में मजबूती से मुकाबला किया जा सकता है। द्विवेदी ने बताया कि युद्ध चार दिन चलेगा या चार साल, यह पहले से कोई नहीं बता सकता, इसका अंदाजा युद्ध क्षेत्र में ही लगता है। ऐसे में अगर देश को लंबी लड़ाई लड़नी है तो सेना का साजो-सामान देश में ही बनना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसकी रिपेयरिंग भी भारत में ही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी इक्विपमेंट की कमी होती है तो उसे पूरा करने के लिए कई रास्ते होने चाहिए। जैसे विदेश से खरीदना, विदेशी टेक्नोलॉजी भारत लाकर यहां उत्पादन करना या विदेशी कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए आमंत्रित करना। इन अलग-अलग चैनलों के जरिए आत्मनिर्भरता को मजबूत किया जा सकता है। द्विवेदी ने बताया कि आत्मनिर्भरता की सबसे बड़ी कड़ी रिसर्च एंड डेवलपमेंट है। जब तक देश अनुसंधान पर गंभीरता से काम नहीं करेगा और सिर्फ टेक्नोलॉजी लाकर उसे बनाता रहेगा, तब तक लंबी लड़ाई लड़ने की क्षमता नहीं बन पाएगी और न ही पूरी आत्मनिर्भरता हासिल हो सकेगी। इसी सोच के तहत भारतीय सेना डीआरडीओ, एकेडमियां, इंडस्ट्री और पॉलिसी मेकर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आईडीईएक्स (iDEX) की ‘अदिति’ स्कीम जैसी योजनाओं के जरिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है और जब नया इक्विपमेंट सेना की जरूरतों पर खरा उतरता है तो उसके ऑर्डर 4 से 6 गुना तक दिए जा सकते हैं, जबकि नई डिफेंस प्रोसीजर में इसे और बढ़ाने की तैयारी है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल द्विवेदी ने बताया कि भविष्य में लंबी लड़ाई की स्थिति में देश को आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। इसके लिए सिर्फ टेक्नोलॉजी लाना या उसे बनाना काफी नहीं है, बल्कि मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब तक भारत रिसर्च की दिशा में गंभीरता से काम नहीं करेगा, तब तक पूरी आत्मनिर्भरता हासिल नहीं हो सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना डीआरडीओ, एकेडमियां, इंडस्ट्री और पॉलिसी मेकर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आईडीईएक्स और ‘अदिति’ स्कीम जैसी योजनाओं के जरिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है और जब नया इक्विपमेंट सेना की जरूरतों पर खरा उतरता है तो उसके ऑर्डर 4 से 6 गुना तक बढ़ाए जा सकते हैं, जिसे नई डिफेंस प्रोसीजर में और आगे बढ़ाने की तैयारी है। जयपुर में 78वीं आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर में 78वीं आर्मी डे परेड के समापन के बाद चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने जयपुर के नागरिकों, राजस्थान सरकार और सेना के जवानों को आर्मी डे की शुभकामनाएं दीं। जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऐतिहासिक और सुंदर शहर जयपुर में सेना दिवस मनाना उनके लिए गर्व का विषय है और इस मौके पर देश के सैनिकों, सिविलियन कर्मचारियों, वेटरन्स, वीर नारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी यह दिखाती है कि सेना और आम जनता के बीच कितना गहरा संबंध है। जयपुर में आर्मी डे का आयोजन सेना को नागरिकों के और करीब लाने की कोशिश है। परेड के साथ ‘नो योर आर्मी’ एग्जिबिशन जैसे कार्यक्रमों ने इस जुड़ाव को और मजबूत किया है। भैरव बटालियन से बढ़ेगी सेना की लड़ाकू क्षमता चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल ने बताया कि भैरव बटालियन जैसी नई ऑर्गेनाइजेशंस सेना की लड़ाई की एफिशिएंसी को कई गुना बढ़ा सकती हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी भी युद्ध की अवधि का पहले से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, वह चार दिन भी चल सकता है या चार साल भी। इस युद्ध से यह भी सीख मिली है कि टेक्नोलॉजी सैनिक की जगह नहीं लेती, बल्कि उसकी क्षमता और एफिशिएंसी को बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि आज की लड़ाइयों में छोटी टुकड़ियां बड़ी टुकडिय़ों के मुकाबले ज्यादा प्रभावी साबित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले से बनी यूनिट्स में बदलाव की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी होती है, जबकि नई बनाई गई यूनिट्स तेजी से बदलाव अपना लेती हैं। इसी सोच के तहत भैरव बटालियन को खड़ा किया गया है, जो सामान्य इन्फेंट्री और स्पेशल फोर्स के बीच के गैप को कवर करती है। उन्होंने बताया कि परेड में भैरव बटालियन ने जिस तरह अपनी क्षमता दिखाई है, उसे देखते हुए अगर ऐसी 25 बटालियन खड़ी कर दी जाएं, तो पारंपरिक इन्फेंट्री की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। नई जंग के लिए नई रणनीति जरूरी: जनरल द्विवेदी जनरल द्विवेदी ने बताया कि आज की परेड में दिव्यास्त्र और शक्ति बाण जैसी यूनिट्स की ताकत भी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि आधुनिक ड्रोन 400 मीटर से लेकर 400 किलोमीटर, यहां तक कि 800 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे ड्रोन पूरे युद्ध क्षेत्र में घूमकर जरूरत के मुताबिक स्ट्राइक करने, इनफॉर्मेशन देने और कार्रवाई करने में सक्षम होते हैं। इसके लिए सेना को नए ऑर्गेनाइजेशन और सुपर स्पेशियलिटी ट्रेनिंग वाले जवानों की जरूरत है, जो टारगेट की पहचान, ऑपरेशन और अपने व दुश्मन के सैनिकों में फर्क कर सकें। उन्होंने बताया कि बदलाव सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं, आर्म्ड, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री और सिग्नल्स जैसी यूनिट्स में भी बदलाव किए जाएंगे, क्योंकि तेजी से बदलते युद्ध क्षेत्र में टिके रहने के लिए उससे भी तेज तैयारियां जरूरी हैं। समय के साथ खुद को लगातार बदलती रहेगी भारतीय सेना चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल ने बताया कि मौजूदा समय में जो जरूरी लगा, उसकी तैयारी की गई है और परेड के माध्यम से उसे सामने रखा गया है। आने वाले दिनों में इन तैयारियों को और आगे बढ़ाया जाएगा और भारतीय सेना समय के साथ खुद को लगातार बदलती रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सेना का जवान सरहद पर डटा रहता है, लेकिन उसके परिवार की देखरेख एक आम नागरिक की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों के पीछे पूरा देश उनके परिवारों के साथ खड़ा रहे, यही इस परेड का भी अहम संदेश है। भविष्य की जंग के लिए बदली सेना की सोच जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय सेना की सोच में साफ बदलाव आया है। सेना अब सिर्फ मौजूदा चुनौतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य के युद्धों की तैयारी पर भी गंभीरता से काम कर रही है। इसी दिशा में नए स्ट्रक्चर्स तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें भविष्य की जरूरतों के अनुसार ट्रेन किया जा रहा है। इस परिवर्तन प्रक्रिया के तहत भैरव बटालियन, अग्नि प्लाटून्स, शक्ति बाण रेजिमेंट और दिव्यास्त्र बैटरी जैसी नई इकाइयां खड़ी की गई हैं, जिनकी झलक आर्मी डे परेड में देखने को मिली। उन्होंने बताया कि ये संरचनाएं भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप एक रिस्पॉन्सिव और मिशन ओरिएंटेड सेना के निर्माण को दिखाती हैं। परेड में दिखा परंपरा और परिवर्तन का संगम उन्होंने बताया कि इस बदलाव का आधार आत्मनिर्भरता है, जिसकी झलक परेड के दौरान मेड इन इंडिया उपकरणों में साफ नजर आई। भारतीय सेना को भविष्य में भी ऐसे वेपन सिस्टम और इक्विपमेंट चाहिए, जो भारत में ही डिजाइन और डेवलप किए गए हों। उन्होंने बताया कि ऐसे संसाधनों पर भी फोकस किया जा रहा है, जो मिलिट्री के साथ-साथ सिविलियन जरूरतों में भी काम आएं, ताकि सेना के लिए विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन देश के समग्र विकास में भी योगदान दे सकें। एक फ्यूचर रेडी फोर्स के रूप में आगे बढ़ रही भारतीय सेना जनरल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय सेना एक फ्यूचर रेडी फोर्स के रूप में आगे बढ़ रही है, जहां वेल ग्रेडेड सोल्जर, मॉडर्न सिस्टम और मल्टी डोमेन ऑपरेशन की क्षमता पर काम हो रहा है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सैनिक को हटाने के लिए नहीं, बल्कि उसे और सक्षम बनाने के लिए किया जा रहा है। अब तक की प्रगति को आगे बढ़ाते हुए अगले दो साल को सेना ने ‘इयर्स ऑफ नेटवर्किंग और डेटा सेंट्रिसिटी’ के रूप में अपनाया है, जिससे कनेक्टिविटी, इनफॉर्मेशन फ्लो और डिसीजन मेकिंग और बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि आज की परेड में परंपरा और परिवर्तन का सुंदर संगम देखने को मिला। भारतीय सेना का परिवर्तन आत्मनिर्भरता पर आधारित जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भारतीय सेना का परिवर्तन आत्मनिर्भरता पर आधारित है, जिसकी झलक परेड में मेड इन इंडिया उपकरणों के जरिए देखने को मिली। सेना को भविष्य में ऐसे वेपन सिस्टम और इक्विपमेंट चाहिए जो भारत में ही डिजाइन और डेवलप हो। उन्होंने बताया कि मिलिट्री जरूरतों के साथ-साथ ऐसे इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर भी फोकस किया जा रहा है, जो सिविलियन उपयोग और देश के समग्र विकास में भी काम आए। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के प्रोपगेंडा पर जवाब पाकिस्तान के प्रोपगेंडा पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो भी दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसके मुकाबले भारतीय सेना का पक्ष कहीं ज्यादा पॉजिटिव और मजबूत है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना सिंगल सोर्स ऑफ ट्रुथ पर काम करती है और एडीजी प्लेटफॉर्म से जो भी जानकारी दी जाती है, वह तथ्यात्मक और विश्वसनीय होती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के इन्फॉर्मेशन वॉर में क्रेडिबिलिटी और सादगी सबसे ज्यादा जरूरी है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 4:33 pm

हॉलीवुड का 'डिजिटल' सुरक्षा चक्र: मैथ्यू मैकोनाघी ने अपनी आवाज और छवि का कराया पेटेंट; AI के विरुद्ध कानूनी युद्ध का आगाज़

हॉलीवुड सुपरस्टार मैथ्यू मैकोनाघी ने रचा इतिहास! AI और डीपफेक के खतरों से बचने के लिए अपनी आवाज और चेहरे की छवि (Image) का कराया पेटेंट। डिजिटल क्लोनिंग के खिलाफ इस ऐतिहासिक कानूनी कदम ने पूरी दुनिया में नई बहस छेड़ दी है। जानिए कैसे यह फैसला कलाकारों की पहचान और भविष्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ा हथियार साबित होगा।

प्रातःकाल 15 Jan 2026 1:38 pm

कतर एयरबेस से अमेरिका ने हटाए सैनिक, ईरान ने बंद किया एयर स्पेस, क्या युद्ध की है तैयारी?

Iran US Tension : ईरान और अमेरिका में तनाव चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका ने कतर एयरबेस से अपने सैनिक हटा लिए तो ईरान ने अपना एयरबेस बंद कर दिया है। इजराइल भी हाईअलर्ट पर है। ऐसा माना जा रहा है कि कभी भी दोनों देशों में भयानक युद्ध छिड़ सकता है।

वेब दुनिया 15 Jan 2026 9:57 am

गाजा शांति योजना का दूसरा चरण अमेरिका ने किया शुरू

अमेरिका ने बुधवार को गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की

देशबन्धु 15 Jan 2026 9:22 am

मध्य पूर्व में महायुद्ध की आहट? ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अमेरिका और इजरायल को दी 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी

मध्य पूर्व में युद्ध के बादल! ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने अमेरिका और इजरायल को 'कड़ा जवाब' देने की खुली चेतावनी दी है। सैन्य लामबंदी और मिसाइल अलर्ट के बीच क्या दुनिया एक और महायुद्ध की ओर बढ़ रही है? जानें इस बढ़ते तनाव का वैश्विक अर्थव्यवस्था और भारत पर क्या होगा असर। पूरी विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

प्रातःकाल 15 Jan 2026 8:45 am

नए युद्धक ड्रोन होंगे खास:टैंक-मिसाइलों के साथ सात रेजिमेंट करेंगी परेड

जयपुर में पहली बार हो रही आर्मी परेड में टैंकों, मिसाइलों और आधुनिक संसाधनों के साथ 7 रेजिमेंट की टुकड़ियां शामिल होंगी। देश की सबसे पुरानी मद्रास रेजिमेंट अपने खास अंदाज में नजर आएगी। ड्रोन शक्ति: युद्ध क्षेत्र के फोटो भेजते हैं क्षमता... 1000 मीटर की ऊंचाई से फोटो लेने की क्षमता है। ये युद्ध सहित संदिग्ध क्षेत्र की तस्वीर लेकर सेना के कंट्रोल को भेज देता है। फायदा... कश्मीर घाटी में ऑपरेशन के दौरान जंगलों में छुपे हुए आतंकियों की सटीक सूचना सेना तक भेजी, जिससे आतंकियों की पोजिशन का सही पता चला। मद्रास रेजिमेंट: सबसे पुरानी पैदल सेना खूबी...भारतीय सेना की सबसे पुरानी पैदल सेना रेजिमेंट है। स्थापना 1750 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी। मुख्यालय तमिलनाडु के वेलिंगटन में है। खासियत...मुख्य रूप से दक्षिण भारत (तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल) के सैनिक भर्ती होते हैं, जो रेजिमेंट की ऐतिहासिक जड़ों को बनाए रखते हैं। भैरव आर्मी : पहली बार परेड में शामिल खूबी...सेना ने स्पेशल फोर्स का गठन किया है। इसे स्पेशल फोर्स और इंफ्रेंटी के बीच का गैप भरने के लिए तैयार किया है। लाइट कमांडो फोर्स भी कहते हैं। खासियत...भैरव के योद्धा हर तरह के हथियारों से लैस हैं। यह बटालियन छोटे ऑपरेशन से लेकर उच्च जोखिम वाले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार है। जैमर...15 किमी दूर से ही ड्रोन का पता लगा लेता क्षमता... यह ट्रक पर लोड मूवेबल जैमर सिस्टम है। यह 15 किलोमीटर दूर होने वाली ड्रोन गतिविधि का पता लगा लेता है और अलर्ट की सूचना कंट्रोल को देता है। फायदा... 500 मीटर दूर किसी भी ड्रोन को हाइजैक कर गिरा देता है। इसके साथ ही रास्ता भी भटका देता है। इलाके के मोबाइल भी बंद कर देता है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 4:00 am

DNA: BRICS अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास से ईरान हुआ बाहर, क्या बिना गोली चलाए ट्रंप ने इस शिया मुल्क को घेर लिया है?

DNA Analysis Iran Protest News: BRICS अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास से ईरान हुआ बाहर, क्या बिना गोली चलाए ट्रंप ने इस शिया मुल्क को घेर लिया है?

ज़ी न्यूज़ 14 Jan 2026 11:50 pm

DNA: खामेनेई को नहीं पड़ रहा ट्रंप की धमकियों का असर, ईरान ने जंग के लिए संभाला मोर्चा; मिडिल ईस्ट क्यों हुआ परेशान?

US-Iran Conflict: ईरान में सरकार के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच जल्द ही अमेरिकी हमले की संभावना जताई जा रहा है. सवाल ये है कि अमेरिका किस तरह से तेहरान पर हमला कर सकता है.

ज़ी न्यूज़ 14 Jan 2026 11:22 pm

मिडिल ईस्ट में महायुद्ध का काउंटडाउन: ट्रंप की 'डेडलाइन' और खामेनेई की 'हुंकार', बातचीत के दरवाजे बंद

अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध का खतरा बढ़ा, बातचीत पूरी तरह बंद। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा 'मदद रास्ते में है', वहीं तेहरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले की धमकी दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। जानें मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और परमाणु डील के विफल होने की पूरी इनसाइड रिपोर्ट।

प्रातःकाल 14 Jan 2026 8:36 pm

रेवाड़ी में 77वीं सर्वजातीय जनता पंचायत का आयोजन:जलयुद्ध् योद्धा रघु यादव बोले, दक्षिणी हरियाणा दे प्रदेश को नया राजनीतिक विकल्प

रेवाड़ी के सनसिटी में बुधवार को मकर संक्रांति पर 77वीं सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया। अपने आवास पर हुए सर्वजातीय पंचायत में दक्षिणी हरियाणा में जलयुद्ध के नायक रहे पूर्व विधायक रघु यादव ने संबोधित किया। उन्होंने दक्षिणी हरियाणा से 2029 में प्रदेश का नया राजनीतिक विकल्प देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सर्वजातीय पंचायतें भविष्य में भी आयोजित होती रहेगी।नए और इमानदार युवा आगे आएंरघु यादव ने कहा कि अब समय आ गया है जब दक्षिणी हरियाणा को 2029 में एक नया, स्वच्छ और मजबूत राजनीतिक विकल्प दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की राजनीति में अब नए, ईमानदार और साधारण परिवारों से आने वाले युवाओं को आगे आकर नेतृत्व संभालना चाहिए, ताकि आम जनता की आवाज को सही मंच मिल सके। सर्वजातीय जनता पंचायत का उद्देश्य समाज को जोड़ना, जनसंवाद को मजबूत करना और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना है। यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। देवीलाल से मतभेद पर दिया इस्तीफारघु यादव 1987 में लोकदल की टिकट पर रेवाड़ी विधानसभा से विधायक चुने गए। दक्षिणी हरियाणा विशेषकर रेवाड़ी के लिए पानी और मुद्दों की लड़ाई के चलते देवीलाल से उनके मतभेद होने लगे। जिसके बाद रघु यादव ने 1989 में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस में शामिल होने पर रघु यादव को उपचुनाव लड़ने का ऑफर मिला। रघु यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए उपचुनाव लड़ने को ऑफर ठुकरा दिया। लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज रघु यादव महेंद्रगढ़ से लोकसभा के चुनाव में कूद गए। रघु यादव ने महेंद्रगढ़ से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परंतु जीत हासिल नहीं कर पाए। हां उन्होंने दक्षिणी हरियाणा में एक बड़े नेता की पहचान अवश्य बना ली।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:34 pm

क्या है मुस्लिम ब्रदरहुड? अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन; UAE खुश, तुर्की के लिए बड़ा झटका

US Declares Muslim Brotherhood Terrorist: अमेरिका ने मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन घोषित किया, ट्रेजरी और स्टेट डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मुस्लिम ब्रदरहुड की लेबनानी, जॉर्डन और मिस्र की शाखाओं के खिलाफ कदम उठाने की घोषणा की है.

ज़ी न्यूज़ 14 Jan 2026 2:30 pm

ग़ाज़ा में युद्धविराम के बावजूद स्थिति भीषण, कुछ ही महीनों में सैकड़ों बच्चों की मौतें

मानवीय सहायता एजेंसियों का कहना है कि सहायता राशि के ग़ाज़ा में प्रवेश पर लगी इसराइली पाबन्दी से वहां भोजन सामग्री ख़त्म हो रही है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने मंगलवार को बताया कि ग़ाज़ा में जारी युद्धविराम के बावजूद हवाई हमले, ड्रोन हमले और ...

वेब दुनिया 14 Jan 2026 2:03 pm

मोहाली में 57 बोतल कोडीन सिरप जब्त:पंजाब सरकार की युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम में मिली सफलता, तीन तस्कर गिरफ्तार

पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत एस.ए.एस. नगर (मोहाली) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की डेराबस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप की खेप बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। यह ऑपरेशन एसएसपी (एस.ए.एस. नगर) हरमनदीप सिंह हांस (आईपीएस) और एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह (पीपीएस) के दिशा-निर्देशों तथा डीएसपी (डेराबस्सी) बिक्रमजीत सिंह बराड़ (पीपीएस) की निगरानी में अंजाम दिया गया। इंस्पेक्टर सुमित मोर (एसएचओ डेराबस्सी) और पुलिस चौकी मुबारिकपुर के इंचार्ज एसआई कुलवंत सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को डेराबस्सी–रामगढ़ रोड पर मुबारिकपुर के पास विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान डेराबस्सी की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार (नंबर PB27K-9069) को शक के आधार पर रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह निवासी भागोमाजरा (एस.ए.एस. नगर), विशाल कुमार उर्फ लड्डी निवासी खानपुर (खरड़) और विनय कुमार निवासी वार्ड नंबर 11, सिंहपुरा रोड, खरड़ के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 'कोडिस्रिन' कफ सिरप की 57 बोतलें (100 मिलीलीटर प्रति बोतल) बरामद की गईं। यह मात्रा एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत वाणिज्यिक श्रेणी (Commercial Quantity) में आती है। इस मामले में थाना डेराबस्सी में मुकदमा नंबर 16, दिनांक 13 जनवरी 2026 को धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब नशे की इस खेप के स्रोत, सप्लाई चेन और इससे जुड़े अन्य तस्करों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि जिला पुलिस 'नशा मुक्त पंजाब' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 1:20 pm

पूर्व विधायक ने पुलिस की रिपोर्ट पर की आपत्ति दायर:मुजाहिद आलम ने बहादुरगंज पुलिस दुर्व्यवहार मामले में एकतरफा जांच का लगाया आरोप

किशनगंज में कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बहादुरगंज पुलिस द्वारा कथित दुर्व्यवहार मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग को सौंपी गई पुलिस जांच रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने इस रिपोर्ट को एकतरफा बताया है। यह मामला वर्ष 2025 का है, जब सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ रेजा एक बाइक जब्ती से जुड़े विवाद के दौरान बहादुरगंज थाने पहुंचे थे। आरोप है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, झूठा मुकदमा दर्ज कर मारपीट की और उन्हें जेल भेज दिया था। मुजाहिद आलम ने की थी शिकायत पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने इस घटना के संबंध में बिहार मानवाधिकार आयोग (BHRC/Case/File No 3883/4/18/2025) और बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग (बि रा अ आ/परिवाद -2-19/2025 981) में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों आयोगों ने मामले की जांच के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, किशनगंज से रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस अधीक्षक ने पत्रांक 340 दिनांक 13 नवंबर 2025 के माध्यम से यह जांच रिपोर्ट आयोगों को सौंपी। पूर्व विधायक का आरोप है कि यह रिपोर्ट मुख्य रूप से दोषी पुलिस अधिकारियों के बयानों पर आधारित है। 22 अप्रैल को सुनवाई निर्धारित बिहार मानवाधिकार आयोग ने ज्ञापांक 143 दिनांक 6 जनवरी 2026 के तहत मुजाहिद आलम को सूचित किया है कि जांच रिपोर्ट के विरुद्ध 15 अप्रैल 2026 तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है। आयोग की अगली सुनवाई 22 अप्रैल 2026 को निर्धारित की गई है। मुजाहिद आलम ने कहा कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर जांच रिपोर्ट पर विस्तृत आपत्ति दर्ज कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में पीड़ित पक्ष की बातों को नजरअंदाज किया गया है और यह दोषियों को बचाने का प्रयास प्रतीत होता है। थाना प्रभारी और SI हुआ था निलंबित यह मामला पहले भी चर्चा में रहा था, जब पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश पर इसकी सीआईडी जांच सौंपी गई थी और थाना प्रभारी व एक एसआई को निलंबित किया गया था। अब आयोग स्तर पर सुनवाई के दौरान इसमें नया मोड़ आया है। स्थानीय स्तर पर इस घटना ने पुलिस के व्यवहार और अल्पसंख्यक अधिकारों पर बहस छेड़ दी है। आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 12:30 pm

झुंझुनूं के आसमान में 'पतंग युद्ध':दो दिन के कोहरे के बाद खिली धूप ने बढ़ाया रोमांच, कोहरा छंटा, अब 'मांझे' की धार और 'हवा' की रफ्तार

झुंझुनूं फिजाओं में आज सुबह से ही एक अलग ही गूंज है। पतंगबाजों के लिए आज का दिन खुशी लेकर आया है। पिछले 48 घंटों से जिस घने कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले रखा था, आज मकर संक्रांति के मौके पर वह पूरी तरह छंट चुका है। आसमान बिल्कुल साफ है और हल्की पछुआ हवा ने पतंगबाजों के चेहरे खिला दिए हैं। अलसुबह से छतों पर 'कब्जा', डीजे की धमक पर थिरक रहा शहर अलसुबह से झुंझुनूं के मोहल्लों—मोडा पहाड़ से लेकर चूरू रोड और कलेक्ट्रेट इलाके तक—छतों पर हलचल शुरू हो गई। देखते ही देखते शहर की हर छत एक 'स्टेडियम' में तब्दील हो गई है। कहीं गानों की गूंज है, तो कहीं 'वो काटा' का शोर। हर घर की छत पर परिवार के सदस्यों का भारी जमावड़ा है। छतों पर चरखी और पतंग संभाल रहीं महिलाएं पतंगबाजी का रोमांच केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है। झुंझुनूं की छतों पर महिलाएं भी पूरे जोश के साथ नजर आ रही हैं। कोई पतंग की कन्नी बांधने में माहिर दिख रही है तो कोई चरखी थामकर अपने साथी का हौसला बढ़ा रही है। गृहणियों का कहना है कि रसोई का काम जल्दी निपटाकर अब पूरा दिन छतों पर पेंच लड़ाने का है। दान-पुण्य की बयार: धर्म और मनोरंजन का संगम शहर में एक तरफ आसमान में पतंगों का तांता लगा है, वहीं दूसरी तरफ मंदिरों और गौशालाओं में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें हैं। सुबह 5 बजे से ही लोगों ने गायों को गुड़ और लापसी खिलाकर पुण्य लाभ कमाना शुरू कर दिया। तिल के लड्डू और गरमा-गरम पकौड़ों का दौर हर छत पर चल रहा है। पतंगबाजी के लिए बिल्कुल अनुकूल (10-12 किमी/घंटा हवा है। तिरंगा पतंग और कार्टून वाली पतंगें बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 9:33 am

ईरान में महायुद्ध की आहट: व्हाइट हाउस का 'निकासी' अल्टीमेटम और सैन्य प्रहार की तैयारी से दुनिया स्तब्ध

हिंदी: ईरान में जारी भारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का कड़ा आदेश दिया है। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि ईरान के खिलाफ सैन्य और साइबर विकल्प पूरी तरह से तैयार हैं। जानें इस कूटनीतिक तनाव के वैश्विक प्रभाव और मध्य पूर्व में गहराते युद्ध के संकट की पूरी विस्तृत रिपोर्ट।

प्रातःकाल 14 Jan 2026 6:16 am

‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान को मिलेगी नई मजबूती : छीना

भास्कर न्यूज |लुधियाना नशों के खिलाफ चल रहे ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से हलका दक्षिणी से आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना द्वारा लोहारा–ईस्टमैन रोड स्थित मैरिज पैलेस में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसीपी, एसएचओ सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी और अभियान से जुड़े अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, भविष्य की रणनीति और जन-जागरूकता अभियानों को तेज करने पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्तर पर बख्शा न जाए और कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या है, जो खासकर युवा पीढ़ी को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस, प्रशासन और समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार निगरानी, छापेमारी और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। विधायक छीना ने कहा कि ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन और जनता के सहयोग से इस अभियान को और अधिक मजबूती मिलेगी और लुधियाना को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 4:00 am

लखनऊ में अंग्रेजों और नवाब के बीच हुआ युद्ध:उर्दू नाटक 'आख़री ताजदार' का मंचन, अवध का इतिहास बताया

अवध की मिट्टी, इतिहास की पीड़ा और आज़ादी की तड़प को मंच पर जीवंत करता उर्दू नाटक 'आख़री ताजदार' मंगलवार को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया।यह मंचन संत गाडगे महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी में आयोजित किया गया था।इस नाट्य प्रस्तुति ने इतिहास के पन्नों को भावनाओं के रंग में रंग दिया। नाटक के लेखक और निर्देशक नवाब मसूद अब्दुल्लाह हैं, जबकि संजय त्रिपाठी ने सहायक निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई। कहानी अवध के आख़िरी ताजदार नवाब वाजिद अली शाह के किरदार से शुरू होती है। इसमें ईस्ट इंडिया कंपनी की साज़िशों और धोखेबाज़ी को प्रभावशाली संवादों के माध्यम से दर्शाया गया। नवाब ने अंग्रेजों से समझौता नहीं किया अंग्रेज़ों की मंशा नवाब को केवल नाम का बादशाह बनाए रखने और शासन अपने हाथों में लेने की थी। नवाब वाजिद अली शाह ने इस समझौते को ठुकराकर सल्तनत और ताज की परवाह किए बिना अंग्रेज़ों के खिलाफ खड़े होने का साहस दिखाया। नवाब के कलकत्ता निर्वासन के बाद मंच पर बेगम हजरत महल का सशक्त किरदार उभरता है। उन्होंने वतन के प्रति अपना फ़र्ज निभाते हुए अपने पुत्र बिरजीस कद्र को अवध का ताजदार घोषित किया। बेगम ने अंग्रेज़ी फौजों का मुकाबला करने के लिए मौलवी अहमद उल्ला शाह और नाना साहेब को भी आज़ादी की जंग में शामिल किया। कलाकारों ने सशक्त मंचन के साथ किरदार निभाया नाटक में 1857 की क्रांति, रेजीडेंसी की घेराबंदी, लखनऊ की गलियों में हुई लड़ाइयों और जनरल आउट्रम व हैवलॉक की भूमिका को सशक्त मंचन के साथ दिखाया गया।युद्ध के दृश्य, संवाद और संगीत ने दर्शकों को इतिहास के उसी दौर में पहुंचा दिया। अंत में भारी हथियारों और फौज के आगे क्रांतिकारियों की शिकस्त दिखाई गई, लेकिन यह संदेश स्पष्ट रहा कि हार के बावजूद वतनपरस्ती का जज़्बा कभी नहीं हारता। बेगम हजरत महल का नेपाल प्रस्थान और अवध पर अंग्रेज़ों का कब्ज़ा नाटक का करुण अंत बना।दर्शकों ने लंबे समय तक तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।नाटक का आयोजन उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी और संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से भारतीय नारी सम्मान एवं बाल विकास संस्थान की ओर सें किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 10:53 pm

युवती की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार:एकतरफा प्यार में की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक युवती का शव कार के नीचे मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एकतरफा प्यार में युवती की हत्या करने का आरोप है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मृतका की पहचान दीपा के रूप में हुई है, जो आरोपी अंकित की दोस्त थी। अंकित की शादी होने के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं, लेकिन अंकित लगातार दीपा से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था और उसे एकतरफा प्यार करता था। पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी की रात अंकित ने दीपा का पीछा किया। जब दीपा ने उससे बात करने से इनकार किया और खुद को बचाने की कोशिश की, तो अंकित ने उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी शव को बीटा 2 सेक्टर के एक पार्क के पास कार के नीचे छोड़कर फरार हो गया। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उस तक पहुंची। बीटा 2 थाना क्षेत्र में गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंकित को मोटरसाइकिल पर आते देखा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अंकित के पैर में लगी। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अंकित सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर का रहने वाला है और फल बेचने का काम करता था।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 9:33 pm

कब्रिस्तान की दीवार ढहाई, एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप:अल्पसंख्यक समुदाय ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- न्याय में समानता होनी चाहिए

जैसलमेर जिले की पोकरण में प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी पर चलाए गए बुलडोजर का मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर प्रतापसिंह से मुलाकात की और प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। समुदाय का कहना है कि प्रशासन ने द्वेष भावना के तहत केवल एक पक्ष को निशाना बनाया है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया- जिस खसरा नंबर पर कब्रिस्तान की चारदीवारी बनी थी, उसी खसरे में राजपूत समाज के 7-8 पक्के मकान, सुथार समाज के घर और पुराना खादी भंडार (शक्ति स्थल) भी स्थित हैं। आरोप है कि प्रशासन ने अन्य निर्माणों को छूना तक मुनासिब नहीं समझा और बिना किसी पूर्व नोटिस या सुनवाई के केवल कब्रिस्तान की दीवार को ढहा दिया। समाज ने इसे 'टारगेटेड' कार्रवाई करार देते हुए भारी रोष जताया है। गौ-हत्या कांड की निंदा, दोषियों को सजा की मांगप्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पोकरण में हुए गोवंश हत्या प्रकरण पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने इसे 'शर्मसार करने वाली और निंदनीय' घटना बताते हुए कहा कि पूरा मुस्लिम समाज इसकी घोर निंदा करता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। समाज ने स्पष्ट किया कि वे जांच और दोषियों को सजा दिलाने में प्रशासन के साथ खड़े हैं। सुरक्षा के लिए तारबंदी की मांगदीवार गिरने के बाद अब कब्रिस्तान खुला होने के कारण वहां पशुओं का विचरण बढ़ गया है, जिससे कब्रों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगें- मौलाना मोहम्मद अरशद काश्मी ने कहा- प्रशासन ने बिना नोटिस दिए द्वेषपूर्ण तरीके से दीवार गिराई है। हम चाहते हैं कि न्याय की प्रक्रिया में समानता हो और कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में तारबंदी के निर्देश दिए जाएं। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, एडवोकेट अब्दुल रहमान, एडवोकेट फिरोज, कारी मोहम्मद अमीन, मौलवी रहमतुल्लाह समेत अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 7:54 pm

शालिनी वर्मा की पुस्तक 'फीफा की धूम' का विमोचन:भारतीय दूतावास कतर में हुआ लोकार्पण, भिलाई की रहने वाली हैं लेखिका

प्रवासी भारतीय साहित्यकार, संपादक और भाषाविद् शालिनी वर्मा की पुस्तक “फीफा की धूम” का विमोचन 11 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कतर स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में किया गया। पुस्तक का विमोचन भारत के राजदूत विपुल ने किया। इस अवसर पर भारतीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा और संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। पुस्तक का लोकार्पण भारतीय वाणिज्य दूतावास दुबई में भी आयोजित किया गया। भिलाई निवासी हैं लेखिका शालिनी वर्मा छत्तीसगढ़ के भिलाई की निवासी शालिनी वर्मा पिछले 22 सालों से खाड़ी देश दोहा, कतर में रहकर हिंदी लेखन, भाषा और साहित्य की सेवा में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। शालिनी वर्मा आरंभ से ही हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत और संस्थागत प्रयासों से जुड़ी रही हैं। वे विदेशों में हिंदी को सम्मान दिलाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। हिंदी साहित्य के माध्यम से शालिनी वर्मा भारतीय संस्कृति को विश्व के हर कोने तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:02 am

कारगिल युद्ध में विशेष भूमिका निभाने वाले डॉ. दशरथ सिंह का होगा सम्मान

सिटी रिपोर्टर }सेना दिवस समारोह का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन इस बार जयपुर के महल रोड पर होने जा रहा है। यह आयोजन 15 जनवरी को होगा। इसमें भारत के शिक्षा र| सैनिक’, शिक्षा के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड विजेता और कारगिल युद्ध में विशेष भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद (प्रो.) डॉ. दशरथ सिंह खिरोड़ को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। उन्हें थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पी. वीएसएम, एवीएसएम सहित अनेक सैन्य विभूतियां यह सम्मान प्रदान करेंगी। डॉ. खिरोड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में 128 डिग्रियों के साथ 11 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 4:00 am

साइबर अपराधियों के 15 म्यूल अकाउंट की जांच, अधिकतर निजी बैंकों ने खोले

साइबर अपराधी फर्जी बैंक खातों में ठगी की रकम मंगवा रहे हैं। ऐसे खाते गलत डॉक्यूमेंट पर खोले जाते हैं। या जिनके डॉक्यूमेंट पर खाते खोले गए हैं, उन लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं होती। पटना साइबर थाने की पुलिस ऐसे 15 म्यूल अकाउंट की जांच कर रही है। अधिकतर निजी बैंकों में खोले गए हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकतर म्यूल अकाउंट एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य निजी बैंकों के हैं। इन बैंकों से ऐसे खातों के बारे में जानकारी मांगी गई है। पूछा है-ये अकाउंट कैसे खुले, क्या-क्या डॉक्यूमेंट खोलने के दौरान लिये गए थे, खाता खुलने के बाद संबंधित खाताधारक को बताया गया कि नहीं? जांच में दोषी पाए जाने वाले बैंककर्मियों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। देशभर के 85 लाख म्यूल अकाउंट की हो रही जांच म्यूल अकाउंट के मामले में सीबीआई की टीम अलग से जांच कर रही है। सीबीआई की जांच में देशभर के विभिन्न बैंकों में खोले गए 85 लाख म्यूल अकाउंट चिह्नित किए गए हैं। इस मामले में पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने पटना में छापेमारी कर केनरा बैंक की सहायक प्रबंधक शालिनी सिन्हा और एक्सिस बैंक के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था। कई अन्य बैंकों के कर्मियों की भूमिका की भी जांच चल रही है। फर्जी कंपनियों और एनजीओ के नाम पर भी खोले जालसाज ठगी के अधिक पैसे खातों में भेजने के लिए अब करंट अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। करंट अकाउंट के लिए वे फर्जी कंपनी खोल रहे हैं और एनजीओ बना रहे हैं। ऐसी पांच कंपनियों को साइबर थाने की पुलिस ने चिह्नित किया है। इसके अलावा तीन-चार एनजीओ के बारे में भी पता कर रह रही है। हालांकि अधिकतर प्राइवेट लिमिटेड या इंटरप्राइजेज नाम से खोली गई कंपनियां बिहार से बाहर की हैं। यूपी के एक एनजीओ की भी पुलिस जांच कर रही है। म्यूल अकाउंट के मामले में पुलिस अबतक 26 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में यह बात भी आई कि यह गिरोह छात्रों को पैसे का लालच देकर उनका खाता, एटीएम कार्ड और मोबाइल अपने पास रख लेता है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 4:00 am

लुधियाना नशा तस्करों की 1.03 करोड़ की संपत्ति की सील:युद्ध नशा विरुद्ध अभियान में कार्रवाई, चेकिंग अभियान होगा तेज

पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिधवां बेट की पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न गांवों में आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर यह घोषणा की कि नशे की कमाई से बनाई गई ये संपत्तियां अब सरकार के अधीन होंगी। प्रदेश में नशे के जाल में युवा फंसते जा रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस ने युद्ध नशा विरुद्ध नाम से अभियान चला रही है। डीजीपी गौरव यादव के आदेश में पूरे प्रदेश में नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तस्करों की संपत्तियों को भी सीज किया जा रहा है। इन तस्करों पर गिरा पुलिस का गाज: डीएसपी की कड़ी चेतावनी: कार्रवाई के दौरान डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों को अब केवल जेल की हवा नहीं खानी होगी, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा, तस्कर या तो सुधर जाएं या फिर अपनी संपत्तियां और जीवन सलाखों के पीछे गंवाने के लिए तैयार रहें। पुलिस के अनुसार, फ्रीज की गई इन संपत्तियों को अब न तो बेचा जा सकता है और न ही किसी अन्य के नाम स्थानांतरित किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 2:12 pm

युद्ध और शांति के खेल में नोबेल

वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं

देशबन्धु 14 Oct 2025 3:27 am

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...

वेब दुनिया 14 Aug 2025 2:20 pm

जब उर्वशी रौतेला ने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात, इजराइल-ईरान युद्ध के बीच वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...

वेब दुनिया 18 Jun 2025 4:16 pm

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm