चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 15वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में इस बार राजस्थान से एक खास कलात्मक उपस्थिति होने जा रही है। जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार एवं इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट विनय शर्मा, जिन्हें दुनिया भर में पेपरमैन के नाम से जाना जाता है, अपनी अनूठी और विचारोत्तेजक इंस्टॉलेशन कॉल फ्रॉम द पास्ट के साथ मेले में शिरकत कर रहे हैं। यह इंस्टॉलेशन 28 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक मनाइमाजरा स्थित कला ग्राम में दर्शकों के लिए प्रदर्शित होगी। विनय शर्मा का यह इंस्टॉलेशन दर्शकों को उन पुराने दिनों में ले जाता है, जब तकनीक का उपयोग सहज, संयमित और अधिक मानवीय जुड़ाव के साथ किया जाता था। इसमें पोस्ट-वर्ल्ड वॉर-II टेलीफोन, पारंपरिक साउंड डिवाइस, 1890 के दशक से 1990 तक के एनालॉग कैमरे शामिल है। इन पुराने संचार और फोटोग्राफी उपकरणों के संग्रह के जरिए यह इंस्टॉलेशन एक जीवंत “लिविंग आर्काइव” बन जाती है, जो यादों, मानव व्यवहार और तकनीकी विकास की यात्रा को कलात्मक रूप में प्रस्तुत करती है। तकनीक ने बदल दिया संवाद का स्वरूप कलाकार विनय शर्मा का कहना है कि उन्होंने तकनीक के बदलावों को करीब से जिया है। पुराने उपकरणों का उपयोग व्यक्ति में संयम, ध्यान, सहजता और बेहतर संवाद को प्रोत्साहित करता था। उन्होंने बताया कि आंख, कान और मुंह मानव के तीन अहम इंद्रिय माध्यम हैं। पुराने कैमरों और टेलीफोनों को मैंने इसी प्रतीकवाद से जोड़ा है। कैमरा आंख की तरह और टेलीफोन बोलने व सुनने के उपकरण के रूप में सामने आता है। यह इंस्टॉलेशन ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो’ का संदेश भी देती है। टेलीफोन्स सेक्शन में यह रहेगा आकर्षण 50 से अधिक पुराने टेलीफोन प्रदर्शित होंगे, जिनमें द्वितीय विश्व युद्ध के युग के टेलीफोन भी शामिल हैं। रेलवे से संपर्क करने वाले दुर्लभ टेलीफोन भी प्रदर्शनी का हिस्सा होंगे। भारत, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका और इजिप्ट से संग्रहित टेलीफोन यहां डिस्प्ले होंगे। हिटलर द्वारा नाजी सेना को दिया गया एक बेहद दुर्लभ कोर्डलेस टेलीफोन, जिसे पोलैंड से प्राप्त कर इसमें शामिल किया गया है। विनय पिछले 40 वर्षों से इन उपकरणों को संग्रह कर रहे हैं। कैमरों का अनोखा संगम—100 से अधिक दुर्लभ कैमरे - 1890 से लेकर 2000 तक के कैमरों का विशाल संग्रह - बॉक्स कैमरा, फुल प्लेट, पिनहोल कैमरा, 120MM, 135MM, 110MM और 35MM रील वाले कैमरे - मैनुअल से लेकर ऑटोमैटिक वर्किंग कैमरों का संग्रह - जर्मनी, पोलैंड, दोहा, मलेशिया और सिंगापुर से वर्षों में जुटाए गए दुर्लभ कैमरे - 100 साल पुराने स्लाइड प्रोजेक्टर और पुरानी स्टूडियो लाइट्स भी इस इंस्टॉलेशन का हिस्सा - 1982 से फोटोग्राफी कर रहे विनय ने 1989 में इंग्लैंड से पहला कैमरा संग्रह किया था फोटोग्राफ्स में झलकेगा बीते दौर का वैभव - 100 वर्ष पुराने से लेकर 90 के दशक तक के फोटोज की अनोखी प्रदर्शनी - हैंड-पेंटेड ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ्स - पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, ब्रिटेन की महारानी,सवाई मान सिंह द्वितीय, सवाई भवानी सिंह, महारानी गायत्री देवीसहित कई राजनेताओं व प्रसिद्ध हस्तियों की दुर्लभ तस्वीरें पेपरमैन से इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट तक का सफर दुनियाभर में पेपरमैन के नाम से प्रसिद्ध विनय शर्मा कागज पर अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं। “कॉल फ्रॉम द पास्ट” उनका एक ऐसा प्रयास है जो कला, इतिहास, तकनीक और मानवीय भावनाओं को एक मंच पर प्रस्तुत करता है। यह इंस्टॉलेशन दर्शकों को आधुनिक डिजिटल दुनिया से हटकर एक संवेदनशील और मौलिक अनुभव प्रदान करेगी।
सांची बौद्ध विश्वविद्यालय में रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन सोमवार को बौद्ध धर्म, पालि भाषा और युद्धकाल में इसकी व्यावहारिकता पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान कुल 50 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। सामान्य सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. अरविंद जामखेड़कर ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बौद्ध स्थापत्य कला पर अपने विचार रखे। उन्होंने सांची स्तूप के कई अनछुए पहलुओं को भी उजागर किया। दिन भर चले तीन समानांतर सत्रों में शोधार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध-पत्र पढ़े। इन सत्रों में बौद्ध धर्म के विविध आयामों पर प्रकाश डाला गया। प्रो. सुष्मिता पाण्डे की अध्यक्षता में एक सत्र में मध्य प्रदेश की पुरातात्विक महत्व की साइट तुमेन पर विचार प्रस्तुत किए गए। इसमें भरहुत और सांची स्तूप के मानव मूल्यों का आकलन भी किया गया, साथ ही बौद्ध स्थापत्य कला में डर और साहस के दर्शन का विश्लेषण किया गया। भारत और थाईलैंड के बौद्ध सर्किट संबंधों पर भी चर्चा हुई। प्रो. बंदना मुखर्जी की अध्यक्षता वाले दूसरे सत्र में धम्म पद, धम्म उपदेश में चित्त की शुद्धि, बंगाल में बौद्ध दर्शन का पुनरुत्थान, श्रीलंका में बुद्ध धम्म की विचार कथा, थेरगाथा में स्त्री का चित्रण और जातक कथाओं का हिंदी साहित्य पर प्रभाव जैसे विषयों पर 10 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। तीसरे समानांतर सत्र की अध्यक्षता प्रो. केदार नाथ शर्मा ने की। इस सत्र में बौद्ध दर्शन के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष चर्चा हुई। इसमें यह अध्ययन किया गया कि बौद्ध दर्शन किसी व्यक्ति के आम जीवन में कैसे उपयोगी हो सकता है और वर्तमान दौर में यह कैसे समाधान प्रस्तुत कर सकता है। सत्र में बौद्ध दर्शन की कल्याणकारी अर्थव्यवस्था, विश्व और चीन के संदर्भ में इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। वर्तमान काल में बौद्ध नीति शिक्षा, शांति की स्थापना, करुणा और कर्म जैसे विषयों पर भी 10 शोध-पत्र पढ़े गए। सत्रों के बाद सभी आमंत्रित सांची स्तूप पहुंचे। आईएसबीएस के रजत जयंती समारोह के तीसरे और अंतिम दिन दो विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रो. अरविंद जामखेड़कर, प्रो. सिद्धार्थ सिंह और सांची विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ प्रमुख वक्ता होंगे। देखिए तस्वीरें...
Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए सालों से बैठकें हो रही हैं. हालांकि जंग कब रुकेगी कोई नहीं जानता. इसके बावजूद अमेरिका (US) ने स्विट्जरलैंड में यूक्रेन के साथ चल रही शांति वार्ता को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक ऐसी बात कह दी है जिससे पुतिन का गुस्सा भड़क सकता है.
लेबनान के राष्ट्रपति की अपील, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने का करे प्रयास'
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए जानलेवा हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की है। उन्होंने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है
सेज से निर्यात 26% बढ़ा:अमेरिका, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया से मांग जारी
इंदौर से हुए निर्यात के आंकड़ों ने नई उम्मीद जगाई है। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितताओं के बीच शुरुआती 7 महीनों में सेज (विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र) से निर्यात में 26.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। मल्टी प्रोडक्ट में यह बढ़त 32 प्रश और आईटी व आईटी सर्विसेज में यह 11 प्रश रही। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका से मांग कमजोर नहीं हुई है, वहीं मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन देश भी इंदौर पर भरोसा बनाए हुए हैं। परंपरागत फार्मा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के टेलेंट ने कमाल दिखाते हुए इंदौर को यह बढ़त दिलाई है। तकनीकी, उत्पादन, सेवा-इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग में भी अच्छा काम हो रहा है। आईटी-आईटीएस के साथ अब एआई, क्लाउड कम्प्यूटिंग, ऑटोमेशन के लिए सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर के मिश्रित कौशल से काफी काम मिल रहा है। अप्रैल से जुलाई बीच मामला बराबरी पर रहने के बाद अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में यह ग्रोथ दोगुनी हो गई। बढ़त के प्रमुख कारण 1. आईटी व आईटीएस के साथ व्यवसाय प्रबंधन, फाइनेंशियल सर्विसेस, फिनटेक के साथ डिजिटल समाधान में हमारे पास अच्छा टैलेंट है।2. एफडीआई मानकों के अनुरूप सरकार काम कर रही है। कंपनियों को आकर्षित करने के लिए ईको सिस्टम तैयार किया जा रहा है। अमेरिका की आपदा से भारत के लिए नए गेट-वे भी खुले विकास आयुक्त द्वारा 7 महीने के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनके अनुसार मल्टी प्रोडक्ट इकाइयों से 10,542 करोड़ का निर्यात किया गया। यह पिछले साल इसी अवधि के निर्यात 8,337 करोड़ रुपए से 26 फीसदी अधिक है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट बता रही है कि आईटी, तकनीकी, व्यापार प्रबंधन व इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र में 8.6 फीसदी ग्रोथ मिली है। क्लाउड कम्प्यूटिंग में डिवोक्स आदि में अच्छा काम आ रहा है। हांगकांग, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, जर्मनी, यूके से अच्छे अवसर हमारे हाथों में हैं। जानकारों के मुताबिक अमेरिका की आपदा से भारत के लिए एक्सपोर्ट के नए गेट-वे भी खुले हैं। सॉफ्टवेयर एसोसिएशन के अखिलेश गांधी का कहना है, एआई से सबकुछ बदल रहा है। ऑटोमेशन तेजी से आकार ले रहा है। इसलिए सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर के क्षेत्र में भी क्रांति आ रही है।
कौन है हेथम तबातबाई? हिज्बुल्लाह का टॉप लीडर, इजरायल ने लेबनान में किया खात्मा
इजरायली पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि आईडीएफ ने बेरूत के बीचों-बीच, हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को टारगेट करके हमला किया, जो ऑर्गनाइजेशन को बनाने और फिर से हथियारबंद करने का काम कर रहे थे.
CMS में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर रविवार को न्यायविदों और कानूनविदों ने संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधार करने पर सहमति जतायी। देशों के बीच आपसी युद्ध और हिंसा को रोके। संयुक्त राष्ट्र संघ युद्ध, आतंकवाद और उग्रवाद रोकने के प्रभावी कदम उठाए। सम्मेलन में शामिल 52 देशों के 160 से अधिक न्यायाधीशों और कानूनविदों के साथ विभिन्न देशों से आए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष व प्रतिष्ठित हस्तियों ने मेयर सुषमा खर्कवाल की अगुवाई में सर्वसम्मति से लखनऊ में घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में न्यायविदों व कानूनविदों ने संयुक्त राष्ट्र संघ में तत्काल सुधार का आह्वान किया है। सभी ने भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण एवं शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये दुनिया के सभी देश एकजुट होकर ठोस कदम उठाने की अपील की। गोमतीनगर के विशाल खण्ड स्थित सीएमएस में रविवार की शाम न्यायविद और कानून विदों के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। मेयर ने जारी किया घोषणा पत्र मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीशों व अन्य अतिथियों ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप सारे विश्व में एकता एवं शांति स्थापना के लिये सर्वसम्मति से जो लखनऊ घोषणा पत्र जारी किया है। इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य का अधिकार अवश्य ही मिलेगा। एकता, शान्ति व समता की भावना आधारित नवीन विश्व व्यवस्था का निर्माण होगा। विश्व एकता व विश्व शान्ति के लिये ठोस कदम उठाएं सभी ने एक स्वर से कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य संयुक्त राष्ट्र में अविलम्ब सुधार की तत्काल आवश्यकता है। एक नई विश्व व्यवस्था के गठन तक हमारा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। घोषणा पत्र में सभी ने विश्व एकता व विश्व शान्ति के लिये ठोस कदम उठाने की जरूरत बतायी। साथ ही मूलभूत अधिकारों, सभी धर्मों का आदर करने एवं विद्यालयों में नागरिक शिक्षा, शान्ति शिक्षा और अन्तर सांस्कृतिक समझ की शिक्षा देने के लिए भी कहा। न्यायविदों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने-अपने देश जाकर अपनी सरकार के सहयोग से इस मुहिम को आगे बढायेंगे। जिससे विश्व के सभी नागरिकों को नवीन विश्व व्यवस्था की सौगात मिल सके। 20 से 23 नवम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड में आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को खत्म हुआ। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 पर आधारित यह सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित था। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि परिचर्चा में दुनिया भर के न्यायविदों व कानूनविदों ने विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की जो अलख जगाई है। विभिन्न देशों के बीच संवाद कायम करने, गरीबी, अशिक्षा, आतंकवाद, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने एवं संयुक्त राष्ट संघ में रचनात्मक बदलाव के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को न्याय आधारित विश्व व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी देशों को प्रेरित करेगा। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशंस ऋषि खन्ना ने बताया कि सम्मेलन के तहत रविवार को बिल्डिंग टुमारोज लीगल आर्किटेक्चर: इन्हैन्स्ड आर्बिट्रेशन एण्ड ज्यूडिशियल कार्पोरेशन विषय पर चर्चा हुई। मांग पत्र में ये रहे मुख्य बिन्दु 1-संयुक्त राष्ट्र संघ युद्ध, आतंकवाद और उग्रवाद रोकने के प्रभावी कदम उठाएं। 2-विश्व संसद की स्थापना पर विचार करें। 3-भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं और अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार न्यायालय की स्थापना पर विचार करें। 4-जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में किये गए समझौतों के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिये त्वरित कदम उठाएं। 5-इंसान और पृथ्वी के हित में सामूहिक विनाश के हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएं
Baba Vanga 2026 Prediction in Hindi: नया साल शुरू होने में अब केवल एक महीने का समय बचा है. इसके साथ ही यूरोप समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से में दहशत भी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी है.
अमेरिका ने पुतिन के जिस करीबी पर लगाया था BAN, वो बना रहा यूक्रेन युद्ध रोकने का पीस प्लान?
Who is Kirill Dmitriev: किरिल दिमित्रिव कौन हैं, यह सवाल अब अंतरराष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया है. वो शख्स जिसपर अमेरिका ने 2022 में प्रतिबंधित लगाया था उसका अमेरिका पहुंचना इस बात का संकेत देता है कि वैश्विक राजनीति में प्रभावशाली व्यक्तियों की पहुंच सीमाओं और नियमों से कहीं आगे तक जाती है.
लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने सऊदी अरब की करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसकर अलग-अलग राज्यों में लोगों से ठगी करते थे। पिछले आठ साल से दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में कई घटनाएं कर चुके हैं। पुलिस अन्य राज्यों से जानकारी जुटा रही है। निशातगंज सब्जी मंडी स्थित पांचवीं गली निवासी गुल्लू सोनकर पुल के नीचे कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। गुल्लू ने बताया कि 14 नवंबर को एक युवक दुकान पर आया और सामान खरीदने के बाद बातचीत में बताया कि वह कूड़ा बीनने का काम करता है और कूड़े में उसे सऊदी अरब की करेंसी मिली है। युवक ने 50-50 रियाल के दो नोट दिखाते हुए भारतीय करेंसी के बदले इसे बेचने की बात कही। करेंसी एक्सचेंज शॉप पर दिखाया गुल्लू ने नोटों की जांच के लिए अमीनाबाद के करेंसी एक्सचेंज शॉप पर दिखाया। दुकानदार ने नोटों को बदलकर 2200 रुपए दिए। असली नोट मिलने पर गुल्लू ने युवक से फोन करके बातचीत की। अगले दिन युवक ने बताया कि उसके पास 300 और नोट हैं और सौदा तय करने के लिए एसएसपी ऑफिस के पीछे मिलने को कहा। गुल्लू तय समय पर 2 लाख रुपए लेकर मौके पर पहुंचा। वहां युवक अपने साथी के साथ मिला और कपड़े में बंधा नोटों का बंडल गुल्लू को थमा दिया। जैसे ही गुल्लू बंडल खोलना लगा। दोनों युवक उनका पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पीछा करने की कोशिश की लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए। गुल्लू ने कपड़े में बंधा बंडल खोला तो उसमें अखबार के रोल मिले। पीड़ित ने दोनों मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया मगर नंबर बंद मिले। इसके बाद पीड़ित ने वजीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पश्चिम बंगाल रास्ते भारत में घुसे आरोपी आरोपियों की पहचान गोपालगंज बंग्लादेश निवासी हसन शेख (29) और उमर शेख (26) के रूप में हुई। दोनों इस वक्त दिल्ली की जेजे कॉलोनी में रह रहे थे। ठगी करने के लिए लखनऊ आए थे। हसन शेख पूछताछ में बताया कि पिछले 8 सालों से भारत की सीमा मे पश्चिम बंगाल के रास्ते से प्रवेश कर दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ में अलग अलग स्थानों में रहकर लोगों के साथ धोखाधड़ी का कार्य करता था। आरोपियों ने पूछताछ बताया कि विदेशी करेंसी (सऊदी अरब) के लालच में लोगों को फंसाकर बुलाते थे। उनसे भारतीय रूपए लेकर उनको एक कपड़े में अखबार को रोलकर बंडल बना कर ऊपर से विदेशी करेंसी 7-9 नोटों को रख देते थे। भारतीय रुपए मिलने के बाद अखबार का बंडल थमाकर फरार हो जाते। मामले में राजेश त्रिपाठी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने शनिवार को गोड़धोइया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। शहर से जलनिकासी को लेकर यह काफी महत्वपूर्ण परियोजना है। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर काम करके पूरी गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण पूरा करें। उन्होंने रेलवे कालोनी शाहपुर, मैत्रीपुर कालोनी, आदित्यपुरी कालोनी तथा फातिमा अस्पताल रोड का निरीक्षण किया।कमिश्नर ने नाले के निर्माणाधीन हिस्सों, स्लैब निर्माण, बेसमेंट स्ट्रक्चर, जलनिकासी चैनल एवं मार्ग विस्तार कार्य को मौके पर जाकर देखा। उन्होंने कार्य की प्रगति के बारे में इंजीनियरों से बात भी की। मैत्रीपुरम कालोनी के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर से बताया गया कि काम तेजी से किया जा रहा है। पाइप लाइन बिछायी गई है। कमिश्नर ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि दिन-रात लगकर युद्ध स्तर पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई रोड को पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक किया जाए। उन्होंने श्रमिकों की संख्या, उनकी कार्यशैली के बारे में भी जानकारी ली। मशीनरी की उपलब्धता एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि श्रमिकों की संख्या एवं मशीनरी बढ़ाकर कार्य में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि गोड़धोइया नाला शहर के प्रमुख जल निकासी मार्गों में से एक है। इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माणाधीन पार्क का भी किया निरीक्षणगोड़धोइया नाला निर्माण के निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने सुभाष चंद्र बोस नगर बिलंदपुर खत्ता में निर्माणाधीन पार्क का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था नगर निगम से भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। इस काम को जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। विरासत गलियारा से शीघ्र हटाया जाए मलबाकमिश्नर अनिल ढींगरा ने अंत में विरासत गलियारा परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क व नाली के लिए ध्वस्त किए गए मकानों के मलबों को वहां से हटाने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि युद्ध स्तर पर मलबे को हटाया जाए, जिससे आवागमन में कोई बाधा न हो।
रोहतक में रूस आर्मी में फंसे युवकों को वापस लाने की मांग करते हुए विभिन्न जिलों से आए परिवार के लोगों ने नवीन जयहिंद से मुलाकात की और अपनी बात रखी। नवीन जयहिंद ने आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को उठाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विपक्ष से भी उनकी आवाज उठाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 60 परिवारों के बच्चे स्टडी वीजा पर रूस में गए हुए हैं, जिनके परिवार ने लाखों रुपए कर्ज उठाकर एजेंट के माध्यम से उन्हें भेजा था। लेकिन रूस के एजेंटों ने उन्हें धोखे से आर्मी में भर्ती करवा दिया, जिसके बाद उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया। यूक्रेन की रूस द्वारा कब्जाई गई जगह पर उन्हें बंकरों में भेजा हुआ है, जिनके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है। परिवार के लोगों ने बताया कि हरियाणा के दो युवकों के शव अब तक आ चुके हैं, जबकि अन्य युवकों के बारे में भी उनके परिवार को कोई सूचना नहीं है। उन्हें बच्चों के बारे में यह भी नहीं पता कि वह ठीक हैं या युद्ध में मर चुके हैं। भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए युवकों को वापस भारत लाने के लिए परिवार की मदद करे। स्टडी वीजा पर गया, वापस शव लौटा हिसार के गांव मदनहेड़ी से आए विकास ने बताया कि उसका भाई सोनू स्टडी वीजा पर 2024 में रूस गया था। करीब साढ़े 7 लाख रुपए लोगों से उधार लेकर रूप भेजा था, लेकिन 3 सितंबर को उन्हें फोन आया कि सोनू ने रूस की आर्मी ज्वाइन कर ली है। सोनू को एजेंट ने यह कहकर आर्मी ज्वाइन करवाई कि उसे कुक का काम करना है। विकास ने बताया कि ढाई लाख रुपए सैलरी पर रूस आर्मी ज्वाइन करने के बाद करीब 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें युद्ध में धकेल दिया। 3 सितंबर के बाद उनकी सोनू से कोई बात नहीं हुई। 19 अक्टूबर को फोन आया कि सोनू की युद्ध में मौत हो गई है। इसके बाद 29 अक्टूबर को सोनू का शव भारत आया। विकास ने बताया कि शुरू में सोनू की पहचान नहीं हो सकी, क्योंकि उसका चेहरा जला हुआ था। बाद में बैच नंबर से सोनू की पहचान हुई। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो युवा रूस में फंसे हुए हैं, उन्हें भारत लाया जाए, क्योंकि हरियाणा के युवाओं को धोखे से आर्मी ज्वाइन करवाकर युद्ध में मरने के लिए छोड़ा जा रहा है। झूठ बोलकर रशियन आर्मी में भर्ती किया गांव तैमूर पुर निवासी श्रीभगवान ने बताया कि उसका भांजा 23 सितंबर 2024 को स्टडी वीजा पर रूस गया था और पढ़ाई के साथ रेस्टोरेंट में नौकरी भी करता था। करीब 10 महीने नौकरी करने के बाद उसे एजेंट मिला, जिसने झूठ बोलकर उसे रशियन आर्मी में भर्ती करवा दिया। संदीप को एजेंट ने ढाई लाख रुपए सैलरी व 10 लाख रुपए का एग्रीमेंट बताकर ज्वाइन करवा दिया। श्रीभगवान ने बताया कि संदीप को कुक की नौकरी बताई थी। रशियन भाषा में एग्रीमेंट था, जिस पर हस्ताक्षर करवाए गए। 3 महीने की ट्रेनिंग कही थी और 10 दिन में ही बंकरों में भेज दिया। बंकरों में 20 सितंबर से एक सप्ताह तक बात हुई, जिसमें संदीप ने बताया कि रोजाना एक आदमी को बाहर भेजा जाता है, जंगल पार करके जाना पड़ता है। श्रीभगवान ने बताया कि संदीप ने फोन पर कहा कि नीचे लैंड माइन और ऊपर ड्रोन का खतरा है। रोशनी भी नहीं कर सकते। खाने के लिए एक समय दलिया या खिचड़ी मिलती है। एक अक्टूबर को फोन आया कि उसे बाहर भेज रहे हैं और मना करने पर पिस्तौल अड़ा दी जाती है। संदीप को भारत वापस लाने के लिए सीएम विंडो, पीएम, रक्षा मंत्रालय जा चुके हैं। श्रीभगवान ने बताया कि 3 नवंबर को जंतर मंतर पर धरना दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमारी मांग है कि संदीप जीवित भारत लौटे। संदीप के साथ जितने भी लोग रूस में फंसे हुए हैं, उन्हें भी भारत सरकार सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास करे। जब शवों को भारत लाने का प्रबंध हो सकता है, तो जीवित लोगों को भी लाने का प्रबंध करें। पक्ष-विपक्ष के साथ सांसदों को उठानी चाहिए आवाज समाजसेवी नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के 60 युवा हैं, जो स्टडी वीजा पर रूस आर्मी में फंसे हुए हैं। पुतिन भी इंडिया में आए हुए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फैसला करवा देते हैं, उनसे मदद ली जा सकती है। अगर रूस को आर्मी में युवाओं की जरूरत है, तो हरियाणा में आकर भर्ती कर लें। धोखाधड़ी से क्यों भर्ती किया जा रहा है। नवीन जयहिंद ने कहा कि अमेरिका में तो युवाओं को भेड़ बकरियों की तरह ठूंसा हुआ है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी व विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा के साथ हरियाणा के सभी 15 सांसदों को आवाज उठानी चाहिए, ताकि सभी युवाओं को सुरक्षित भारत लाया जा सके।
ग़ाज़ा में युद्धविराम के दौरान बच्चों सहित 260 से अधिक लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने कहा है कि युद्ध से बुरी तरह तबाह हो चुके ग़ाज़ा में एक सहमत युद्ध विराम लागू होने के बावजूद कथित रूप से इसराइल के जारी हमलों और हवाई हमलों में हर उम्र के लोगों की मौतें हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। युद्ध विराम लागू ...
दिल्ली में दूसरी बड़ी वारदात से पहले पकड़ी गई ‘मौत की मंडी’! पाक-चीन-तुर्की का हथियार गठजोड़ ध्वस्त
Delhi News: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण बम धमाके ने राजधानी को पहले ही दहशत में डाल रखा था लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक और बड़ा सुराग लगा है. धमाके के बाद हाई अलर्ट पर काम कर रही दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियारों की एक ऐसी सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार सीधे चीन और तुर्की में बनी घातक बंदूकों से लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक जुड़ते हैं.
बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के एक 19 वर्षीय युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बॉडी भारत लाने और मौत के कारण की जांच के लिए बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सांसद का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। विदेश जाकर कोई कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं करने में असमर्थ है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। 11 अक्टूबर को गया था रोजगार के लिए बालोतरा, गिड़ा मेघवालों की ढाणी सोहड़ा निवासी रमेश कुमार पुत्र खम्माराम 11 अक्टूबर 2025 को रोजगार के लिए सऊदी अरब गया था। 13 नवंबर को परिजनों से उसकी आखिरी बातचीत हुई, जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर इसमें हस्तक्षेप कर बॉडी को भारत लाने की मांग की है। परिवार आर्थिक रूप से है कमजोर सांसद ने चिट्ठी में लिखा है कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण विदेश जाकर कोई कानूनी या प्रशासनिक कार्यवाही करने में पूरी तरह असमर्थ है। शव को भारत लाने की लागत भी वहन करने की स्थिति में नहीं है। इस विकट परिस्थिति में परिजनों ने स्थानीय सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल से मदद की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद बेनीवाल ने तुरंत विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर तथा उनके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर भी चर्चा की। पत्र में भारत सरकार के व्यय पर भारतीय दूतावास, रियाद के माध्यम से शव को शीघ्रातिशीघ्र स्वदेश लाने और शोक संतप्त परिवार को हरसंभव मानवीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। दूतावास को भेजी कॉपी सांसद बेनीवाल ने चिट्ठी की एक कॉपी भारतीय दूतावास रियाद तथा यूएई दूतावास, नई दिल्ली को भी भेजी है। ताकि सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय से कार्रवाई कर सके। बेनीवाल ने कहा विदेश में काम करने वाले हमारे मजदूर भाईयों की सुरक्षा और उनके परिवारों को समय पर सहायता मिलना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल और एक वकील के बेटे के बीच गाड़ी मोड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट भी हुई। जब बीच-बचाव के लिए वकील आए, तो उनके साथ भी मारपीट हुई। इस मामले को लेकर ब्राहमण समाज और कश्यप समाज आमने-सामने हैं। ब्राहमण समाज ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कश्यप समाज ने आरोप लगाया कि हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 11 बजे फुंदुरडिहारी निवासी वकील राजेश तिवारी का बेटा अपनी कार पटेलपारा तिराहे पर मोड़ रहा था। उसी समय गांधीनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप अपनी गाड़ी से वहां आए। कार को साइड करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। संतोष कश्यप ने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद उसका भाई और साथी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, वकील हुए घायल दोनों पक्षों में कथित रूप से मारपीट हो गई। इस दौरान वकील राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी मारपीट हुई और उनके पैरों में चोटें आईं। मामले को लेकर ब्राहमण समाज और अधिवक्ता संघ ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सरगुजा एसपी को सौंपा था। इसके बाद एसपी राजेश अग्रवाल ने पहले हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया और बाद में सस्पेंड कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल बोले-काउंटर रिपोर्ट तक नहीं लिखी मामले को लेकर शुक्रवार को कश्यप समाज ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। संतोष कश्यप ने बताया कि वे ड्यूटी से लौट रहे थे और कार मोड़ रहे राहुल तिवारी से साइड देने के लिए कहा। इसी दौरान हड़बड़ी में राहुल की कार का चक्का नाली में घुस गया। इसके बाद राहुल कार से उतरा और गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच वकील राजेश तिवारी भी मौके पर आए और उन्होंने दो थप्पड़ मारे। संतोष कश्यप ने कहा कि पहले मेरे साथ मारपीट हुई, अब मुझे ही फंसाया जा रहा है। संतोष कश्यप ने बताया कि वे रात में ही रिपोर्ट दर्ज कराने गांधीनगर थाने पहुंचे। टीआई के कहने पर राजेश तिवारी की रिपोर्ट लिखी गई। संतोष कश्यप ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने का आवेदन दिया, लेकिन टीआई प्रदीप कुमार जायसवाल ने उन्हें काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। थाने में ड्यूटी पर तैनात एसआई नवल किशोर दुबे ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की कि मुझे समाज से निकाल देंगे। इस मामले में कश्यप समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। एएसपी बोले-की जा रही है मामले की जांच सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने कश्यप समाज का आवेदन लिया और भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई होगी। मामले को लेकर दो समाजों के आमने-सामने होने से तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है।
24 अक्टूबर को रात 12 बजे प्रीतम दीदी को कहीं लेकर गया था। दूसरे दिन विजेंद्र सर का बेटा वेदांत उनको आष्टा छोड़ने गया था। इतनी रात वह कहां और क्यों लेकर गया, रातभर उसने दीदी काे कहां रखा, हमें कुछ नहीं पता। अगले दिन दीदी घर आई और सुसाइड कर लिया। यह कहना है जुजुत्सु (जापानी मार्शल आर्ट) की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम (35) की छोटी बहन रोशनी का। रोहिणी ने 26 अक्टूबर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। बीएनपी थाना पुलिस ने रोहिणी के कोच विजेंद्र खरसोदिया और जुजुत्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। रोशनी ने कहा कि पुलिस से यही मांग कर रहे हैं कि वह पता लगाए, उस रात आखिर हुआ क्या था। मामले में प्रीतम के एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है। दैनिक भास्कर ने अब तक जांच में क्या हुआ, इसे लेकर पुलिस और परिजनों से बात की, पढ़िए यह रिपोर्ट... प्राइवेट स्कूल में मार्शल आर्ट की कोच भी थी रोहिणीमार्शल आर्ट खिलाड़ी रोहिणी कलम के पिता महेश कलम बीएनपी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। रोहिणी आष्टा के निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच थीं और वहीं रह रही थीं। उन्होंने 2007 में खेल जीवन की शुरुआत की थी। 2015 से पेशेवर रूप से जुजुत्सु में भाग लेने लगीं। वह जुजुत्सु संघ की महासचिव भी थीं। चार बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थीं। उनकी आईपीएस बनने की इच्छा थीं। पुलिस की जांच- तनाव में थीं रोहिणीपुलिस जांच में सामने आया कि रोहिणी काफी तनाव में थीं। घटना वाले दिन भी आत्महत्या से पहले रोहिणी की प्रीतम सिंह से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद ही यह कदम उठाया। परिवार का कहना है कि 26 अक्टूबर को कोच विजेंद्र खरसोदिया ने रोहिणी की छोटी बहन को फोन किया। बताया था कि रोहिणी के कमरे में देखो, कुछ करने वाली है। बहन कमरे में पहुंची, तो बाहर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। बहन ने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंचे और से फंदे से नीचे उतारा। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला कि घटना की जानकारी मिलते ही कोच भी बेसुध हो गया था। बीपी बढ़ने के कारण वह दो दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रहा था। कोचिंग के दौरान प्रीतम से मुलाकात पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर को रोहिणी की मौत की सूचना मिली थी। पूछताछ में परिवार ने बताया कि रोहिणी कलम वर्ष 2009-10 से जुजुत्सु (मार्शल आर्ट्स) की ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स अकेडमी जॉइन किया था। बाद में उसने M.Ped तक पढ़ाई की। अकेडमी में विजेंद्र खरसोदिया उसके कोच थे। रोहिणी ने मार्शल आर्ट्स में नेशनल, इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते। साल 2022-2023 में म.प्र. जुजुत्सु संघ के महासचिव भी रही, जिसमें विजेंद्र खरसोदिया अध्यक्ष (कोच) हैं। इसी दौरान दो साल पहले रोहिणी की प्रीतम सिंह सोलंकी निवासी हाटपिपल्या देवास से पहचान हुई। प्रीतम सिंह भी म.प्र. जुजुत्सु संघ में उपाध्यक्ष था और अभी भी उसी पद पर है। रोहिणी की उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह सोलंकी से फोन पर बात होती थी। रोहिणी को मई महीने में पेट में तेज दर्द होने लगा था, तो विजेंद्र सिंह उसे इंदौर में डॉक्टर के पास ले गए थे, जहां डॉक्टर ने पेट में गठान होना बताया था। रोहिणी का जून महीने में ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह घर पर ही रहकर आराम कर रही थी। मर्जी से कहीं नहीं जा सकती थी रोहिणी परिजनों का आरोप- मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कियापरिवार ने बताया कि डॉक्टर ने उसे आराम करने के लिए बोला था, लेकिन उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह बार-बार फोन करके परेशान करते थे। ऑपरेशन के बाद भी कोच उसे ट्रेनिंग दिलाने के लिए बुलाते रहते थे। उस पर दबाव बनाकर रखते थे। बिना पूछे कहीं भी जाने नहीं देते थे। उन्हें जहां लेकर जाना होता था, वहां रोहिणी की मर्जी के बिना भी लेकर चले जाते थे। प्रीतम कभी भी उसे फोन लगाता रहता था। रोहिणी अगर प्रीतम का फोन नहीं उठाती, तो वह घर के अन्य सदस्य को फोन करके पूछता रहता था। रोहिणी को जब नैनीताल के टूर्नामेंट के लिए जाना था, तब वह फोन पर बात करते हुए कह रही थी कि प्रीतम को पता नहीं चलना चाहिए कि वह नैनीताल जा रही है, नहीं तो वह भी आ जाएगा। उनकी बातों से यह तो पक्का था कि वह रोहिणी के पीछे पड़ा था, लेकिन वह उससे दूर भाग रही थी। रोहिणी ने भी यह बात घर पर बताई थी कि वह उसके कोच और प्रीतम से परेशान हो गई है। कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर रोहिणी ने सुसाइड किया है। रात 12 बजे बहन को कहां और क्यों लेकर गया था प्रीतम बहन बोली- दीदी को रात में कहीं लेकर गए थेरोहिणी की छोटी बहन रोशनी ने बताया कि सुसाइड के एक दिन पहले शुक्रवार रात 12 बजे प्रीतम दीदी को कहीं लेकर गया था। दूसरे दिन विजेंद्र सर का बेटा वेदांत उनको आष्टा छोड़ने गया था। इतनी रात वह क्यों लेकर गया? रातभर उसने दीदी काे कहां रखा? हमें कुछ नहीं पता। हमारी मांग है कि पुलिस पता लगाए कि उस रात क्या हुआ था। उनका कहना है कि दीदी कुछ समय से प्रीतम से दूरी बनाकर चल रही थी। उसे कुछ भी बताने से डरती थी। दीदी की पर्सनल लाइफ में वह ज्यादा दखल दे रहा था। दीदी उससे घुलना-मिलना नहीं चाह रही थी, पर वह मानने को तैयार नहीं था। प्रीतम कैसे परेशान करता था, यह तो ज्यादा पता नहीं, लेकिन दीदी उससे मेंटली परेशान हो चुकी थी, क्योंकि दीदी जब 25 अक्टूबर को घर आई थी, तो उन्होंने कहा था कि प्रीतम या विजेंद्र सर और वेदांत.... किसी का भी कॉल आता है, तो यह मत बताना कि मैं कब आई थी। कह देना कि दोपहर ढाई बजे घर आई थी, जबकि वह साढ़े तीन बजे घर आई थी। उसका कहना है कि पुलिस एक बार और आष्टा चलकर हमारे सामने दीदी के रूम की जांच करे। दीदी का लैपटॉप और मेमोरी कार्ड गायब है। दीदी के मोबाइल की मेमोरी फुल होने पर उन्होंने कुछ डेटा लैपटॉप पर अपलोड किया था। अब दोनों ही गायब है। मां ने कहा- प्रीतम चार बार आ चुका था घर मां बोलीं- अपने पैरों पर खड़े होने वाली थी बेटीरोहिणी की मां ममता कलम का कहना है कि प्रीतम का घर आना-जाना था, पर ज्यादा नहीं। इन दो साल में चार से पांच बार आया होगा। हमारी लड़की इस लाइन (प्रेम-प्रसंग) में नहीं थी। उसका सपना कुछ बनने का था अपने पैरों पर खड़े होने का था। जब भी हम सब उससे रिश्ते की बात करते तो वह बोलती थी कि नहीं पहले कुछ बनना है। उसका साफ सुथरा व्यवहार था। शादी के लिए चार साल पहले बोला था, लेकिन उसने कहा था, मेरी जॉब लग जाए, फिर मैं शादी कर लूंगी। पेट में गठान का पता चलने पर ऑपरेशन करवाया था। 15 बाद ड्यूटी जॉइन करने फोन आया। हमने कहा कि दो-तीन महीने हो जाएं, फिर आएगी। 20 दिन बाद फिर स्कूल से फोन आया, तो वह ड्यूटी पर चली गई थी। आष्टा में करीब तीन साल से वह कोच के पद पर पदस्थ थी। हमारी बेटी इन दोनों के कारण आज हमारे बीच नहीं है। दोनों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। प्रीतम के एकतरफा प्रेम की बात आई सामनेआरोपी प्रीतम सिंह सोलंकी हाट पिपलिया देवास का रहने वाला है। कुछ वर्षों पहले हाट पिपलिया में कॉलेज में प्रोग्राम हुआ था। करीब दो साल पहले वह जुजुत्सु संघ का उपाध्यक्ष बना था। हालांकि उसे खेल का ज्यादा अनुभव नहीं है। जब भास्कर टीम ने पड़ताल की तो पाया कि आरोपी प्रीतम रोहिणी कलम से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रीतम रोहिणी को किसी से बात नहीं करने देता था। हर बात पर रोक-टोक करता था। इस कारण रोहिणी तनाव में थी। घटना से पहले भी प्रीतम से रोहिणी की बात हुई थी। पुलिस भी प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच की बात कह रही है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बोले- पद से हटा दिया हैमामले में जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सोनी से प्रीतम सिंह के बारे में चर्चा की गई, तो उनका कहना था कि प्रीतम सिंह की निष्क्रियता के चलते, उसे पांच माह पहले ही लेटर जारी कर हटा दिया गया था। हालांकि जब लेटर मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं ट्रैफिक में हूं। कॉल करने का कहकर काट दिया। विजेंद्र को 2008 से जानती थी रोहिणीविजेंद्र खरसोदिया मूलत: सोनकच्छ विधानसभा के डेहरिया साहू गांव का रहने वाला है। वह मार्शल ऑफ कोर्ट जुजुत्सु एसोसिएशन मप्र का प्रेसीडेंट और जुजुत्सु कोच है। पिछले कई वर्षों से वह देवास समेत आसपास के बच्चों को एसोसिएशन के तहत जुजुत्सु की ट्रेनिंग दे रहा है। वह बच्चों को प्रतियोगिता के लिए बाहर भी लेकर जाता है। रोहिणी का 2008 में उससे संपर्क हुआ था। प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि परिजनों के कथन और साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि रोहिणी कलम को उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और एक अन्य आरोपी प्रीतम सिंह लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण रोहिणी ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
इंदौर में एक युवक ने पीतल की वाल्मीकि रामायण तैयार की है। रामायण के हर कांड को अलग-अलग पीतल की किताबों में उकेरा गया है। ये सभी किताबें संस्कृत भाषा में हैं। इन सभी किताबों का वजह 10 से साढ़े 10 किलो के करीब है। पूरी रामायण को तैयार करने में इतने दिनों का समय लगा और कई लोगों की मेहनत इसमें लगी है। किताब में यह सब रामायण के ये सभी कांड पीतल पर उकेरे गए हैं। पीतल की रामायण तैयार करने वाले एडव्होकेट लोकेश मंगल ने बताया कि स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज की प्रेरणा से समर्पण से संसार पुस्तक द्वारा वाल्मीकि रामायण को पीतल पर उकेरने का काम किया गया है। संपूर्ण रामायण 1241 पीतल के पेज पर तैयार की गई है। उत्तरकांड के 67 पेज साढ़े 7 बाय 8 के है, बाकी सभी 7 बाय 5 के हैं। धातु के अलावा बाकी सभी काम सेवा के रूप में किए गए हैं। जिसमें 2481 पीएलटी फाइल का बनना हो, पेजों की कटिंग हो, इसमें होल करना हो। सभी के प्रयासों से ये काम किया गया है। धातु की बात करें तो 10 से 11 हजार रुपए के आसपास खर्च आया है। अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से इसे तैयार करवाते है तो इसमें करीब 37 लाख का खर्च होगा और साढ़े तीन साल का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि पीतल की रामायण तैयार करने की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती से शुरू किया गया और कार्तिक पूर्णिमा तक पूरा कर लिया गया। देखा जाए तो इसमें 31 दिन का समय लगा 7 अक्टूबर से 5 नवंबर तक। इसमें देखा जाए तो इसका वजह करीब 10 से साढ़े 10 किलो है। प्रत्येक कांड को अलग-अलग तैयार किया गया है। इसमें युद्ध कांड में सबसे ज्यादा पेज लगे है। रामायण तैयार होने के बाद हरिद्वार में स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के पास ले जाया गया था। वहां से रामायण को वापस इंदौर लाया गया। लंबे समय तक टिका रहता है पीतल लोकेश मंगल ने बताया कि धर्मगुरुओं ने पीतल को शुभ बताया, जिसके चलते पीतल का चयन किया गया। पीतल पर उकेरना का उद्देश्य ही यहीं है कि ये सैकड़ों साल तक रहेगा। ये हमारे साथ भी और हमारे बाद भी संसार में रहेगा। वाल्मीकि रामायण के अलावा भी कई पुस्तकें पीतल पर तैयार की जा चुकी हैं।इसमें भारतीय संविधान को महज चित्रों के माध्यम से 32 किलो पीतल की 54 पेजों की पीतल की किताब को भारतीय संविधान दिवस के मौके पर 2022 में जारी किया गया था। 193 देशों के संविधान को 6177 चित्रों के माध्यम से 4 फीट पीतल की 57 किलो की 99 पेजों की किताब में दर्शाया गया इसे 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जारी किया गया। इसका वजन 10 किलो हैं। इसमें करीब 42 हजार रुपए खर्च आया था। ये किताब 14 इंच चौड़ी और 48 इंच लंबी है। इस तरह की दुर्लभ रामायण रचना की यह पहल पहली बार इंदौर में हुई है। इसमें 4 इंच लंबे और 4 चौड़े 108 पत्थर पत्थरों पर लेजर तकनीक द्वारा पीएलटी फाइल की मदद से छापा गया। 108 पत्थरों की कटाई में 2 घंटे 35 मिनट लगे। पीएलटी फाइल बनाने में 3 घंटे 40 मिनट एवं छपाई करने में 5 घंटे 20 मिनट समय समय लगा। हालांकि, योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी, पत्थरों का चयन, फिनिशिंग एवं बारिक काम नवरात्रि के पहले दिन से ही शुरू हो गए थे। पत्थरों चित्रमय अंकित इस रामायण को नवमी को फायनल रूप दे दिया गया। विजयादशमी को इसका अनावरण किया गया। उनके द्वारा गणेश उत्सव पर 622 पीतल के पेजों पर महाभारत का वर्णन तैयार किया, इसमें केवल चित्र हैं, इसकी छपाई एक तरफ की गई है। पेजों का साइज 5 इंच चौड़ा और 8 इंच लंबा है। 1247 चित्रों का दुर्लभ संग्रह है। इसके अलावा भी वे कई चीजें पीतल की किताबों पर उकेर चुके हैं।
पंजाब के लुधियाना में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.), लुधियाना रेंज ने नशे के सौदागरों पर बड़ी नकेल कसी है। पिछले लगभग एक महीने के दौरान टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 2 किलो 177 ग्राम हेरोइन बरामद कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल डायरेक्टर जनरल पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पंजाब और एआई, एएनटीएफ, लुधियाना रेंज के द्वारा पंजाब में नशा खत्म करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लगातार सफलता मिली है। कई तस्करों के घर गिराने जैसी कार्रवाई भी हुई है। डीएसपी एएनटीएफ अजय कुमार ने प्रेस को अभियान के बारे में जानकारी दी। तीन प्रमुख मामलों का ब्योरा दिया अमृतसर के तीन तस्कर गिरफ्तार, 603 ग्राम हेरोइन बरामद: दिनांक 19 नवंबर 2025 को एसआई नरेश कुमार की टीम ने नाकाबंदी कर हरप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी मंडियाला, अमृतसर, मनी कुमार उर्फ मनी पुत्र स्व. सुखदेव राज, निवासी नवाकोट, अमृतसर, और राज कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व. पूरन चंद, निवासी गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 603 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की थी। उनके खिलाफ NDPS Act के तहत थाना ए.एन.टी.एफ सोहाना, मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। ये आरोपी अमृतसर से नशा लाकर अन्य इलाकों में इसकी तस्करी करते थे। बटाला के तस्कर से 524 ग्राम हेरोइन बरामद: एएनटीएफ की टीम ने बटाला के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस आरोपी के पास से 524 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल सवार से मिली बड़ी खेप: मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद हुई। आरोपी के पास से लगभग 1 किलो 50 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने 2025 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बाबरी मस्जिद, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का जिक्र है। RSS पर धार्मिक नीतियों से लेकर स्कूली किताबों को बदलने तक कई आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट पर अखिल भारतीय संत समिति ने नाराजगी जाहिर की है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने USCIRF की रिपोर्ट को खारिज किया। उन्होंने कहा- यह रिपोर्ट भारत की समावेशी सांस्कृतिक विरासत उसकी संप्रभुता और सभी भारतीयों के लिए सुनिश्चित संवैधानिक गारंटी का घोर अपमान है। वहीं, राम मंदिर कानूनी केस में शामिल रहे एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- मंदिरों को तोड़कर कई मस्जिदें बनाई गई हैं, फिर भी मंदिर के प्रमाण मौजूद हैं। यह रिपोर्ट देश में तनाव बढ़ा रही है, और उन्हें हमारी न्याय व्यवस्था के बारे में कुछ भी नहीं पता। पहले जानिए रिपोर्ट में क्या लिखा है 1- 1992 में हिंदू भीड़ ने 16वीं सदी की मस्जिद को ढहा दियाUSCIRF के अनुसार- 2024 में पीएम मोदी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के खंडहरों पर राम मंदिर का उद्घाटन किया। 1992 में हिंदू भीड़ ने 16वीं सदी की मस्जिद को ढहा दिया था। दावा किया था कि यह भगवान राम का जन्मस्थान है। इस घटना के बाद दंगे हुए। जिसमें 2 हजार लोग मारे गए थे। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि विवादित जमीन एक ट्रस्ट को सौंपी जाएगी, जो वहां एक हिंदू मंदिर का निर्माण करवाएगा। USCIRF ने इसे 'धार्मिक स्वतंत्रता' के संदर्भ में पेश किया है, जबकि भारत इसे न्यायिक और संवैधानिक प्रक्रिया के बाद पूरी तरह निपटा हुआ मामला मानता है। 2- RSS किताबों से मुस्लिम शासकों का इतिहास हटा रहाRSS का उद्देश्य- धार्मिक परिवर्तन को रोकना, गोहत्या पर रोक और स्कूल की पाठ्य पुस्तकों से मुस्लिम शासकों से जुड़ी बातें हटवाने के एजेंडों को आगे बढ़ाना है। 3- 12 राज्यों में एंटी कन्वर्जन लॉ USCIRF ने अपनी रिपोर्ट में ‘एंटी कन्वर्जन लॉ’ का भी जिक्र किया है। लिखा- साल भर में, 28 में से 12 राज्यों ने नए धर्मांतरण-विरोधी कानून लागू करने या मौजूदा कानूनों को और सख्त बनाने की कोशिश की। इसमें छत्तीसगढ़ के ईसाई पादरी द्वारा जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, असम सरकार ने असम हीलिंग (प्रिवेंशन ऑफ ई-विल) प्रेक्टिसेज बिल, राजस्थान में लव जिहाद के लिए नया कानून और गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट समेत अन्य मामलों का जिक्र किया गया। 4- चुनाव से पहले नफरती भाषण USCIRF ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि जून चुनावों (लोकसभा चुनाव 2024) से पहले मुसलमानों के खिलाफ नफरती भाषण और भेदभावपूर्ण बयानबाजी की गई। पीएम मोदी ने मुसलमानों को ‘घुसपैठिए’ कहा और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर विपक्ष सत्ता में आया तो वह शरीयत लागू करेगा। हैरान करने वाली बात ये है कि विपक्ष के चुनावी घोषणापत्र तक में ऐसी कोई बात शामिल नहीं थी। USCIRF की रिपोर्ट पर संत समाज नाराज अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद से ही सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाकर भारत में अस्थिरता फैलाने के प्रयास शुरू हो गए। इसी कड़ी में दुर्भावनापूर्ण तरीके से रिपोर्ट यह जारी की गई है। अमेरिका की संस्था USCIRF ने भारत को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है। वह साफ दिखाती है कि कुछ विदेशी संस्थान अब खुलकर भारत के खिलाफ खड़े होने लगे हैं। कभी उनके वित्त विभाग के सलाहकार भारत में ब्राह्मणों के वर्चस्व की थ्योरी फैलाते हैं, तो कभी उनकी एजेंसियां अल्पसंख्यकों पर तथाकथित अत्याचारों की मनगढ़ंत कहानियों की फाइलें जारी कर देती हैं। यह सब किसी एक ही खेल का हिस्सा लगता है। ऐसा खेल जिसकी पटकथा भारत को कमज़ोर दिखाने की नीयत से लिखी गई है। अन्य देशों पर क्यों नहीं जारी हुआ रिपोर्ट स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा- जहां तक यह सवाल है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार होता है। अमेरिका और उसकी एजेंसियों को पहले अपने ही इतिहास पर नजर डाल लेनी चाहिए। कभी उन्होंने यह नहीं बताया कि बांग्लादेश में सोलह प्रतिशत हिंदू कैसे घटकर साढ़े सात प्रतिशत रह गए। कभी यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान में आठ प्रतिशत हिंदू एक प्रतिशत से भी कम कैसे बचे। अफगानिस्तान एक हिंदू बचा, इसका जिक्र नहींस्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा- अफगानिस्तान में जो हिंदू थे, आज एक अकेला व्यक्ति बचा है। इस पर कोई रिपोर्ट नहीं, कोई बयान नहीं। फिजी में कर्नल राबुका के तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर जो अत्याचार हुए, उसका कहीं नामोनिशान नहीं। और फिर विश्व में जहां जहां इस्लाम या ईसाई धर्म फैला, वह किन लोगों की कीमत पर फैला, उस खूनखराबे पर कभी कोई रिपोर्ट नहीं। पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद बना मंदिरस्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा - USICRF को शायद यह भी मालूम नहीं कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर किसी सरकार की दया से नहीं बना। पांच सौ वर्षों के संघर्ष और सर्वोच्च न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले के आधार पर बना है। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के मुद्दई हाशिम अंसारी के बेटे तक ने पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री को रामायण भेंट की थी। यह बात साफ कह देती है कि भारत के मुसलमानों ने निर्णय को स्वीकार किया था। यह देश की परंपराओं और सामंजस्य की मिसाल है। उन्होंने कहा- अमेरिका की एजेंसियों को यह समझना होगा कि भारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने का अधिकार किसी बाहरी संस्था को नहीं है। वे ऐसी बातें अपने देश में रखें, यहां की सामाजिक संरचना को बिना समझे इस तरह की रिपोर्टें जारी करने से काम नहीं चलेगा। अगर वे इसी राह पर चलते रहे, तो हमें भी अपने संबंधों पर फिर से विचार करना ही पड़ेगा। 9-10 दिसंबर को संतों ने बुलाई है बैठक स्वामी जीतेंद्रानंद ने कहा- अखिल भारतीय संत समिति अमेरिकी एजेंसियों को स्पष्ट चेतावनी देती है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता पर प्रश्नचिह्न लगाने का अपना यह दुस्साहस पूर्ण आचरण तत्काल बंद करें। अन्यथा, हमें भी अमेरिका और उसकी एजेंसियों के संबंध में पुनर्विचार करने और उचित प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। आगामी 9 व 10 दिसंबर 2025 को होने वाली शीर्ष संतों के राष्ट्रीय बैठक में हम इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करके अपनी भावी रणनीति तय करेंगे। हम सही समय आने पर ठोस निर्णय भी लेंगे और उसे क्रियान्वित भी करेंगे। एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- यह नरेटिव युद्ध USCIRF की रिपोर्ट पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- यह रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यात्मक आधार के विपरीत है। मंदिरों को तोड़कर कई मस्जिदें बनाई गई हैं, फिर भी मंदिर के प्रमाण मौजूद हैं। हाल ही में संभल में एएसआई के अधिकारियों पर हमला किया गया। उन्हें सर्वेक्षण करने की अनुमति नहीं दी गई। यह रिपोर्ट देश में तनाव बढ़ा रही है, और उन्हें हमारी न्याय व्यवस्था के बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्होंने कहा- मस्जिदों को तोड़कर कई मंदिर बनाए गए हैं। मेरा मानना है कि तथ्य इसके बिल्कुल विपरीत हैं। इस देश में ऐसी सोच को दबाने और विघटनकारी ताकतों को पनपने से रोकने के लिए इस समय एक नरेटिव युद्ध चल रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक विदेशी एजेंसी, जिसे इन मामलों के तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है। और अगर ऐसी न्यायिक रिपोर्ट दी जा रही है, तो उसका एकमात्र उद्देश्य ज्ञानवापी, श्री कृष्ण जन्मभूमि या अन्य मामलों को दबाना है। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... मेरठ में ओलंपियन दुल्हन ने शादी में की फायरिंग, VIDEO:बॉक्सर दूल्हे ने नोटों की गड्डियां उड़ाईं, दोनों पर FIR मेरठ की इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज जीवनसाथी बन गए। लाल रंग का लहंगा पहने अन्नू अपनी सहेलियों के साथ स्टेज तक पहुंचीं। यहां साहिल ने आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ा और उन्हें स्टेज पर ले गए। फिर घुटनों के बल बैठकर अन्नू को फूलों का गुलदस्ता दिया। पढ़ें पूरी खबर...
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...
जालोर के आहोर उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण संपन्न हुआ। आहोर विधानसभा क्षेत्र के भाद्राजून और आहोर ब्लॉक की इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी डॉ. संजीव राजपुरोहित ने की। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बीएलए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। 'SIR एक राजनीतिक युद्ध' बैठक में डॉ. राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया केवल वोटर लिस्ट का नवीनीकरण नहीं, बल्कि एक राजनीतिक युद्ध है। हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबों, वंचितों, हाशिये पर बैठे समुदायों और कांग्रेस के पारंपरिक समर्थकों के वोटों को सुनियोजित तरीके से हटाने से बचाना है। जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने इस प्रक्रिया को 'विशेष गहन पुनरीक्षण' बताते हुए कहा कि यह एक सामान्य प्रशासनिक कार्य प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने कार्यकर्ताओं से केवल फॉर्म भरवाने तक सीमित न रहकर, लोकतंत्र के सबसे पवित्र अधिकार यानी वोट के अधिकार की रक्षा करने का आह्वान किया। बोले- भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ी बाधा आहोर विधानसभा प्रत्याशी सरोज चौधरी ने एसआईआर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर मौजूदा वोटर का नाम 2002 की पिछली वोटर लिस्ट से मिलाया जाएगा। जिन मतदाताओं का डेटा पुरानी सूची से मेल नहीं खाएगा, उन्हें नोटिस जारी कर पात्रता साबित करने के लिए सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यह प्रक्रिया लाखों वास्तविक भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ी बाधा बन सकती है, विशेषकर प्रवासी मजदूरों, घुमंतू समुदायों, शादी के बाद नाम और पता बदलने वाली महिलाओं और उन युवा मतदाताओं के लिए जिनका नाम 2002 की सूची में नहीं था। सरोज चौधरी ने आगाह किया कि यह प्रक्रिया प्रशासनिक त्रुटि की आड़ में वोटों को व्यवस्थित रूप से काटने का एक शक्तिशाली माध्यम बन सकती है, जिसे रोकना आवश्यक है। पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने कार्यकर्ताओं को बीएलओ के संपर्क में रहने और उनके दौरों की जानकारी रखने तथा अपने बूथ के मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र सही-सही भरवाने का निर्देश दिया।
युद्ध और शांति के खेल में नोबेल
वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं
असहिष्णुता है, 'टैरिफ युद्ध' की वजह
भारत पर अधिकतम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा अमेरिका ने दुनिया के लगभग 67 देशों पर 'व्यापार टैरिफ' लगाया है
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
ललित सुरजन की कलम से - युद्ध की तारीफ में
'नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, यह उनका एक व्यक्तित्व है
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा
आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

