डिजिटल समाचार स्रोत

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में 17.59 प्रतिशत की वृद्धि:कमिश्नर की समीक्षा बैठक में सामने आए आंकड़े, स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग करने के निर्देश

आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक की अध्यक्षता में डीआईजी सुनील कुमार सिंह के साथ मंडलीय सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समीक्षा बैठक में जो आंकड़े आए वह बेहद चौंकाने वाले हैं। बैठक में आयुक्त द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में जनपद आजमगढ़ में 17.59 प्रतिशत वृद्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया और मण्डल में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही के लिये लोक निर्माण विभाग तथा एनएचए आई के अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिये गये। आयुक्त ने ब्लैक स्पॉट के सर्वे हेतु लोक निर्माण विभाग, एनएचआई, पुलिस तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की प्रत्येक जिले में टीमें गठित करते हुये आरटीओ को समन्वय करने के निर्देश दिये। बैठक में परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु किये गये चालानों पर संतोष व्यक्त करते हुये हेल्मेट तथा सीटबेल्ट के अधिकाधिक चालान हेतु निर्देश दिया गया। स्कूली वाहनों की चेकिंग के निर्देश कमिश्नर विवेक ने स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग के निर्देश दिये और मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा हिट एण्ड रन और राहवीर योजना का विशेष प्राचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्य मार्गों को लिंक करने वाली ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर ब्लिंकर और साइनेज लगाने के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ ईला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, आरटीओ एआरटीओ और लोक निर्माण विभाग एनएचआई और शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 1:15 am

CM का पीआरओ बनकर डॉक्टर को धमकाने वाला अरेस्ट:CHC की चिकित्सा अधीक्षक को फोन करने शातिर ने उठवाने और नौकरी खत्म करने की दी धमकी

कानपुर की चकेरी पुलिस ने हरजिन्दर नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधीक्षक को धमकी देने और अभद्रता करने के साथ ही उठावाने की धमकी देने वाले शातिर को अरेस्ट कर लिया। शातिर ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीआरओ बताते हुए धमकाया था। चिकित्सा अधीक्षिक ने मामले में चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। शातिर से धमकाने के पीछे का मकसद नहीं उगलवा सकी पुलिस श्याम नगर निवासी डॉ. दीपमाला चक हरजिन्दर नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2025 की दोपहर को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम दिवाकर त्रिपाठी बताते हुए खुद को मुख्यमंत्री का पीआरओ बताते हुए धमकाया। कहा कि सीएचसी में कार्यरत संविदा एएनएम सरोज शाह ने तुम्हारी शिकायत की है। इसके साथ ही कॉल पर अभद्रता की और उठाने की धमकी देने के साथ ही नौकरी तक खत्म करने की धमकी दी थी। इससे सकते में आईं डॉक्टर दीपमाला ने चकेरी थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लेकर आराेपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मूल निवासी सुल्तानपुर हसनपुर निवासी दिवाकर दत्त बताया। आरोपित हाल में फतेहपुर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के मुरैटनटोला में रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसने धमकी क्यों दी और इसके पीछे का मकसद क्या था वह बता नहीं सका। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 1:06 am

राजस्थान में 305 नगरीय निकायों के वार्डों का होगा पुनर्गठन:मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक में हुआ फैसला, कांग्रेस सरकार के फैसलों का हुआ रिव्यू

राजस्थान में नगरीय निकायों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन को लेकर राज्य सरकार की मंत्रिमंडलीय उप समिति ने सभी 305 नगरीय निकायों के वार्डों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। यह फैसला स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में आयोजित मंत्रिमंडल उप समिति की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगरीय विकास विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की। जिसमें जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक भी मौजूद रहे। इस दौरान जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के नगरीय निकायों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन से जुड़े प्रस्तावों पर गहन परीक्षण और विचार-विमर्श किया गया। वहीं अब से सभी निकायों के वार्डों के पुनर्गठन के प्रस्ताव अब स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मंत्रिमंडलीय उप समिति को भेजे जाएंगे। इन प्रस्तावों पर समिति की औपचारिक स्वीकृति के बाद संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। बैठक में पता चला कि साल 2019 में पूर्ववर्ती सरकार के समय राज्य की कुल 196 नगरीय निकायों में वार्ड सीमांकन और पुनर्गठन किया गया था। उस समय 10 प्रतिशत तक के विचलन का मापदंड तय किया गया था। लेकिन 196 में से 128 निकायों में इस मापदंड से कहीं अधिक विचलन देखा गया। जो कि कुल निकायों का लगभग 65 प्रतिशत है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने निकायों के पुनर्गठन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया नगरीय प्रशासन को अधिक संगठित, उत्तरदायी और जनोन्मुखी बनाएगी। इसके साथ ही स्थानीय शासन में पारदर्शिता, समावेशिता और उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करेगी। उन्होंने इसे राजस्थान को शहरी सुशासन की दिशा में एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाला फैसला बताया।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:59 am

बिजली न आने से आधी रात लालकुआं पर जाम लगाया:हाईवे पर दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी लाइन, कहा- बिजली अधिकारी कॉल नहीं उठाते

गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र में गुरुवार आधी रात को बिजली न आने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जिसके बाद मुख्य रोड पर लोग सड़कों पर उतरे आए और बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर दिया। इस दौरान डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को सड़क से हटाते हुए यातायात सुचारु करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार लाल कुआं क्षेत्र में बिजली की समस्या है। और बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते, और न ही कोई सुनवाई करते। दिन के अलावा रात में भी बिजली कटौती की जा रही है। अपने मंत्री की भी नहीं सुन रहे अधिकारी लाल कुआं पर आसपास के लोगों ने जाम लगाया और कहा कि पिछले 2 दिन से कैबिनेट मंत्री एके शर्मा लगातार अधिकारियों को फटकार रहे हैं। उसके बाद भी अधिकारी अपने मंत्री की भी नहीं सुन रहे। लोगों का कहना है कि आधा एक एक घंटा तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल सुबह से दिन में भी चल रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:50 am

लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया श्रावणी तीजोत्सव:श्री अग्रवाल सभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी

लखनऊ के मोतीनगर स्थित अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर में श्री अग्रवाल सभा के द्वारा श्रावणी तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का आयोजन सेठ रामजस हाल में हुआ। चंदन की खुशबू और सावन की हरियाली ने माहौल को मनमोहक बना दिया। तीजोत्सव की मुख्य अतिथि आईकॉन हॉस्पिटल की डॉ. प्रीती वत्सल और केजीएमयू की डॉ. स्मृति अग्रवाल थीं। वरिष्ठ समाजसेवक यतेन्द्र अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण से स्वागत किया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री अनुपम मित्तल, संयोजिका सीमा अग्रवाल और सह संयोजिका अंजू अग्रवाल ने भाग लिया।महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि इस तीजोत्सव में डुओ डांस, स्पॉट अंताक्षरी, तीज सुंदरी प्रतियोगिता, मस्ती भरे खेल और तंबोला जैसी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद सावन की हरियाली से सजी महिलाओं ने झूला गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कजरी, मेघारे और अन्य लोकगीतों पर लोकनृत्य ने समा बांध दिया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया तीज सुंदरी प्रतियोगिता में रंग-बिरंगे परिधानों और सोलह श्रृंगार से सजी महिलाओं ने केटवॉक कर अपना जलवा बिखेरा। विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।अंजू अग्रवाल और प्रतिभा हवेलिया ने तीज को नारी शक्ति और प्रेम का प्रतीक बताया। विनीता अग्रवाल और सोनिका अग्रवाल ने कहा कि यह पर्व भगवान शिव और देवी पार्वती के प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। कार्यक्रम में मैरी क्लेयर सालोन और ली प्रेस हजरतगंज द्वारा उपहार वितरण भी किया गया। समारोह में रेनू अग्रवाल, अनीता कंछल, बबीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, प्रतिभा हवेलिया, सांची बंसल सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर त्योहार को यादगार बनाया।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:44 am

कारगिल विजय दिवस पर 'याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम:लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25वें रजत महोत्सव पर 'याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति और शहीदों के बलिदान को याद करना था। कार्यक्रम में अमर शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की माता रेशम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने कविता, गीत और नृत्य के माध्यम से देशभक्ति की भावना प्रस्तुत की। देशभक्ति की भावना को जीवित रखना हमारा कर्तव्य कार्यक्रम में गरिमा तिवारी, प्रीति कुमारी और आस्था त्रिपाठी ने भावपूर्ण कविताएं पढ़ीं। लक्षिका किशोर ने कारगिल युद्ध का इतिहास प्रस्तुत किया। जानवी दुबे ने देशभक्ति गीत गाया। भूमिका पुनेठा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। जिया थापा और खुशी सिंह ने युगल नृत्य की प्रस्तुति दी।मेजर मनमीत कौर ने शहीदों के साहस को याद करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना को हमेशा जीवित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने मेजर प्रतीक मिश्रा के जीवन और बहादुरी का वर्णन किया। शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा के मित्र विजय सिंह ने उनके जीवन संघर्ष और बलिदान की कहानी सुनाई।कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने 'सैनिक की ललकार' कविता प्रस्तुत की। प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि वीरमाता रेशम मिश्रा ने देश के लिए एक ऐसे सपूत को जन्म दिया जो युवाओं के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं, कैडेट्स और शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:43 am

लखनऊ से अमृत भारत ट्रेनें अब जम्मू-चंडीगढ़ तक जाएंगी:वेटिंग खत्म, हवाई टिकट से छुटकारा, रेलवे बोर्ड ने शुरू की तैयारी

लखनऊ से सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। रेलवे बोर्ड अब लखनऊ से जम्मू, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे दूरस्थ शहरों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की योजना बना रहा है। इस पर तेजी से मंथन चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि तीन महीने के भीतर ये ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। इन शहरों के लिए फिलहाल गिनी-चुनी ट्रेनें हैं और अक्सर लंबी वेटिंग या महंगे एयर टिकटों के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में अमृत भारत जैसी लो-कॉस्ट और तेज़ ट्रेनें गेमचेंजर साबित हो सकती हैं। जम्मू-देहरादून-चंडीगढ़ रूट पर अमृत भारत से राहत इस समय लखनऊ से जम्मू के लिए प्रमुख रूप से बेगमपुरा एक्सप्रेस, देहरादून के लिए वंदे भारत, और चंडीगढ़ के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ही मुख्य विकल्प हैं। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा कि अमृत भारत ट्रेनों के चलने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी और उन्हें वेटिंग या महंगे साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। लखनऊ से दो अमृत भारत ट्रेनें पहले ही हो रही शुरू रेलवे प्रशासन लखनऊ से दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन इसी हफ्ते से शुरू कर रहा है, जो पूर्वी भारत के प्रमुख रूटों पर यात्रियों का दबाव कम करेंगी। लखनऊ–मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस शुरुआत: 26 जुलाई 2025 (हर शुक्रवार) गाड़ी संख्या: 13436 रवाना: गोमतीनगर से शाम 6:40 बजे गंतव्य: मालदा टाउन (अगले दिन शाम 4:40 बजे) स्टॉपेज: अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, वाराणसी, डीडीयू, भागलपुर आदि सीटें: कुल 458 सीटें, शुरुआती सफर में 200 तक खाली रह सकती हैं। • लखनऊ–दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस शुरुआत: 27 जुलाई 2025 (हर रविवार) गाड़ी संख्या: 15562 रवाना: गोमतीनगर से सुबह 8:15 बजे गंतव्य: दरभंगा (रात 12:35 बजे) सीटें: 558 सीटें, बुकिंग तेज़ी से जारी वर्तमान में दरभंगा के लिए चल रही बिहार संपर्क क्रांति, साबरमती और दिल्ली-दरभंगा स्पेशल जैसी ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है, ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान बन सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी लखनऊ से अब तक दो वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू हो चुकी हैं- •लखनऊ–देहरादून वंदे भारत •लखनऊ–आनंद विहार (दिल्ली) वंदे भारत इन ट्रेनों ने यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का नया विकल्प दिया है। साथ ही, लखनऊ से प्रयागराज होते हुए एक तीसरी वंदे भारत ट्रेन की भी योजना चल रही है। लखनऊ स्टेशन से रोज़ाना 50 हजार से ज्यादा यात्री करते हैं सफर लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर टर्मिनल, चारबाग और बादशाहनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों से रोज़ाना औसतन 50 हजार से अधिक यात्री देशभर की ओर यात्रा करते हैं। इनमें छात्र, नौकरीपेशा, व्यापारी और तीर्थयात्री शामिल हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे लगातार नए रूट्स और आधुनिक ट्रेनों की योजना पर काम कर रहा है। यात्रियों को क्या फायदा होगा? •लंबी वेटिंग से छुटकारा •महंगे एयर और बस टिकट का विकल्प •सस्ती और समय पर चलने वाली ट्रेनें •बेहतर पहुंच, कम स्टॉपेज और आधुनिक कोच

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:40 am

संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द नहीं हटाए जाएंगे:राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया; कहा- कोई मौजूदा योजना या इरादा नहीं

केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवाद’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द हटाने की कोई मौजूदा योजना या इरादा नहीं है। ये शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे।कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लिखित जवाब में कहा, ‘कुछ समूह इन शब्दों पर पुनर्विचार के लिए राय व्यक्त कर सकते हैं। इनसे सार्वजनिक चर्चा या माहौल बनता है, लेकिन यह सरकार का आधिकारिक रुख नहीं दर्शाता।’ उन्होंने बताया कि 42वें संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में नवंबर 2024 में खारिज हो चुकी हैं। बता दें कि आपातकाल के 50 साल होने पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसे संविधान का नासूर बताया था। दरअसल 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द 1976 में 42वें संशोधन के जरिए शामिल किए गए थे। इस दौरान देश में आपातकाल था। 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। धनकड़ के कहा था- ये शब्द नासूर बन गए इससे पहले निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 26 जुलाई को कहा था कि आपातकाल के दौर में संविधान की प्रस्तावना में संशोधन करके जोड़े गए 'धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी' शब्द नासूर बन गए हैं। प्रस्तावना पवित्र है और इसे बदला नहीं जा सकता, जोड़े गए शब्द सनातन की भावना का अपमान हैं। धनकड़ ने कहा- आपातकाल के दौरान 1976 में प्रस्तावना में डाले गए शब्द नासूर थे और उथल-पुथल मचा सकते थे। ये बदलाव संविधान के साथ विश्वासघात का संकेत देते हैं। यह देश की हजारों सालों की सभ्यता-संपदा और ज्ञान को छोटा करने के सिवा कुछ नहीं है। धनखड़ ने प्रस्तावना को एक बीज बताया, जिस पर संविधान विकसित होता है। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा किसी अन्य संविधान की प्रस्तावना में बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- संविधान की प्रस्तावना में बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन इस प्रस्तावना को 42वें संविधान (संशोधन) अधिनियम 1976 से बदल दिया गया, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द जोड़े गए। होसबाले ने कहा था- इमरजेंसी में संविधान की हत्या हुई 26 जून को दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम और 27 जून को हैदराबाद में ‘आपातकाल के 50 साल’ कार्यक्रम में RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि मूल संविधान में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं थे। इमरजेंसी के समय इन्हें जोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा था- आपातकाल के दौरान भारत के संविधान की प्रस्तावना में दो शब्द सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म जोड़े गए। ये पहले संविधान की प्रस्तावना में नहीं थे। बाद में इन्हें निकालने की कोशिश नहीं हुई। चर्चा हुई दोनों प्रकार के पक्ष रखे गए। तो क्या ये शब्द संविधान में रहना चाहिए। इस पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि इमरजेंसी के समय संविधान की हत्या की गई थी और न्यायपालिका की स्वतंत्रता खत्म कर दी गई थी। इमरजेंसी के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाला गया, 250 से ज्यादा पत्रकारों को कैद किया गया, 60 लाख लोगों की जबरन नसबंदी करवाई गई। अगर ये काम उनके पूर्वजों ने किया था तो उनके नाम पर माफी मांगनी चाहिए।' राहुल गांधी ने कहा था- RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए दत्तात्रेय के बयान पर राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा था- भाजपा-RSS बहुजनों और गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं। संविधान जैसा ताकतवर हथियार उनसे छीनना इनका असली एजेंडा है।' संविधान की मूल प्रस्तावना और 42वां संशोधन, ग्राफिक्स से समझें संविधान के मुताबिक सोशलिस्ट-सेक्युलर का मतलब सोशलिस्ट (समाजवादी) : ऐसी व्यवस्था जिसमें आर्थिक और सामाजिक समानता हो, संसाधनों का समान वितरण हो और गरीबों, कमजोरों के अधिकारों की रक्षा की जाए। यानी भारत में आर्थिक और सामाजिक समानता को बढ़ावा दिया जाएगा। सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) : राज्य सभी धर्मों का समान सम्मान करता है, किसी एक धर्म का पक्ष नहीं लेता और धर्म से ऊपर उठकर शासन करता है। यानी भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र रहेगा, जहां सभी धर्मों का समान सम्मान होगा और राज्य किसी एक धर्म का पक्ष नहीं लेगा। .......................... इमरजेंसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... इमरजेंसी के 50 साल-PM सहित पूरी कैबिनेट ने मौन रखा:मोदी ने लिखा- कांग्रेस ने लोकतंत्र को कैद किया; खड़गे का जवाब- ये झूठ छिपाने का नाटक पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक में आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर एक प्रस्ताव पास किया गया। इससे पहले बुधवार सुबह पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि इस दिन कांग्रेस ने लोकतंत्र को कैद कर लिया था। प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म कर दी थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया कि, ये लोग अपनी गलती छिपाने के लिए यह सब नाटक करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:34 am

आजमगढ़ में ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला हमला:सपा की सरकार में मिलती थी 13000 मेगावाट बिजली 3 साल से 31000 मेगावाट की सप्लाई

आजमगढ़ जिले के दौरे पर देर रात पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्व की समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना चाहते हुए कहा कि 2012 से 2017 में समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में प्रदेश को 13000 मेगावाट बिजली मिलती थी। विगत 3 साल की बिजली आपूर्ति पर नजर डाली जाए तो यह आंकड़ा दोगुनी से बढ़कर 31000 मेगावाट हो चुका है। जो अपने आप में मिसाल है। पूरे देश के किसी भी राज्य से डेढ़ गुना से दोगुना ज्यादा बिजली हम लोग दे रहे हैं। सरकार के मंत्री का कहना है कि हमें इस सुधार से संतोष नहीं है। हम 24 घंटे बिजली देने का संकल्प लेते हैं। इसी को लेकर अधिकारियों और विभाग को लगातार टाइट कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति और बेहतर हो सके। समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए सरकार के ऊर्जा मंत्री का कहना है कि सपा के लोगों को अंधकार से ही मोहब्बत है। सरकार के मंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक विद्युत आपूर्ति हम लोग कर रहे हैं। अखिलेश यादव के सवाल पर किया पलटवार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने अखिलेश यादव के उसे सवाल का पलटवार किया जिस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि ऊर्जा मंत्री जहां-जहां जाते हैं वहां बिजली कट जाती है। ऊर्जा मंत्री के शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव को कभी जीवन पूरा कर देखना चाहिए कि यहां नई-नई लाइट लगी है। इसके साथ ही मंत्री का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जहां बिजली के लिए लोग तरसते थे। आज कई गुना अधिक बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:33 am

करनाल जुआघर मामले के मास्टरमाइंड को मिली एंटीसिपेट्री बेल:सीएम फ्लाइंग ने की थी रेड़, 55 सट्टेबाजों के साथ 12 लाख का कैश व वाहन हुए थे बरामद

करनाल जिले के घरौंडा में जुआघर चलाने के मामले में फंसे मुख्य आरोपी रिंकू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने रिंकू की पेशगी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है, यानी अब पुलिस उसे सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। यह आदेश 24 जुलाई 2025 को न्यायमूर्ति संदीप मौदगिल की अदालत ने जारी किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी रिंकू ने पहले करनाल कोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी, लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उसने 10 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट में CRM-M-36390-2025 नंबर से याचिका दाखिल की। इस पर 11 और 18 जुलाई को सुनवाई हुई और दोनों बार कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किए। अंत में 24 जुलाई को कोर्ट ने याचिका मंजूर करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दे दिया यानी गिरफ्तारी पर रो। इस मामले में हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल कोर्ट में पेश हुए और बेल का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की दलीलें सुनने के बाद उसके पक्ष में फैसला सुनाया। अब रिंकू को जमानत मिल गई। जानिए पूरा मामला – कैसे सामने आया घरौंडा में जुए का बड़ा अड्डा2 जुलाई की रात, करीब 11 बजे, करनाल की सीएफ फ्लाइंग की ज्वाइंट टीम ने घरौंडा की पासी कॉलोनी में विजय के मकान पर छापा मारा। यह रेड पूरी तरह गुप्त रखी गई थी और इसकी जानकारी लोकल पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गई थी। रेड में पुलिस को एक बड़ा जुआ अड्डा मिला, जहां से 55 लोग रंगे हाथ पकड़े गए। वहां से पुलिस ने जो जब्त किया, वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस को 12 लाख नकद, 51 मोबाइल फोन, 6 मोटरसाइकिल,1 डमी पिस्टल, 6 कारें, शराब और बीयर की बोतलें मिली। रेड के दौरान 500 और 100 रुपए के नोट जमीन पर बिखरे मिले, जिन्हें गिनने में पुलिस को 1 घंटा लगा। मौके पर शराब पार्टी का भी इंतजाम था। इस कार्रवाई में पानीपत, करनाल, घरौंडा, यूपी और उत्तराखंड के लोग शामिल थे। रेड के बाद DSP सुशील कुमार ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए और आरोप लगाए कि प्रशासन की मिलीभगत से यह अड्डा लंबे समय से चल रहा था। अगली सुबह शुरू हुई कार्रवाई, 56 लोगों पर केस दर्ज3 जुलाई की सुबह तक पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी की और दोपहर 2 बजे उन्हें घरौंडा कोर्ट में पेश किया। विजय शर्मा, अश्विनी उर्फ शम्मी, रविंद्र और राकेश को पुलिस रिमांड पर लिया गया। बाकी 51 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस रेड के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू समेत 56 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। FIR नंबर 393/03-JUL-25 में हरियाणा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा 3, 4(1), 7 के तहत केस दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी रिंकू फरार रहा, अब कोर्ट से मिला संरक्षणरेड के बाद से ही मुख्य आरोपी रिंकू फरार चल रहा था। पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से गहराई से पूछताछ की, लेकिन रिंकू को लेकर कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिंकू को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।क्या बोले जांच अधिकारी?घरौंडा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रिंकू की जमानत की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। अब उसे जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा और मामले की आगे तफ्तीश की जाएगी। रिंकू की तरफ से पुलिस को रिप्लाई मिलेगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:30 am

लखनऊ स्टेशन पर काम के चलते ट्रेनों का रूट बदला:चारबाग स्टेशन की बजाय ऐशबाग में रुकेंगी आधा दर्जन गाड़िया

लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउंडेशन के निर्माण कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। इस कारण जुलाई के अंत से सितंबर तक लखनऊ जंक्शन पर कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। ये ट्रेनें अब वैकल्पिक रूट से होकर गुजरेंगी और लखनऊ की बजाय आस-पास के स्टेशनों पर रुकेंगी। लखनऊ के बजाय इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव रेलवे प्रशासन ने बताया कि निर्माण के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को ट्रांसपोर्ट नगर, ऐशबाग, आलमनगर या उतरेटिया स्टेशनों की ओर डायवर्ट किया गया है। आइए जानते है किन ट्रेनों का बदला गया रूट.. •15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (31 जुलाई - 24 सितंबर) नया रूट: आलमनगर - ट्रांसपोर्ट नगर - उतरेटिया लखनऊ जंक्शन पर नहीं रुकेगी रुकावट: आलमनगर और उतरेटिया​​​​​​​ • 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस (1 अगस्त - 25 सितंबर) नया रूट: आलमनगर - ट्रांसपोर्ट नगर - उतरेटिया​​​​​​​ लखनऊ स्टेशन का ठहराव रद्द रुकावट: आलमनगर और उतरेटिया​​​​​​​ • 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (3, 10, 17, 24, 31 अगस्त व 7, 14, 21 सितंबर) नया रूट: मानक नगर - ऐशबाग - मल्हौर​​​​​​​ अब लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी रुकावट: ऐशबाग •11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (31 जुलाई - 24 सितंबर) नया रूट: मानक नगर - ऐशबाग - मल्हौर​​​​​​​ लखनऊ स्टेशन को बायपास करेगी रुकावट: ऐशबाग •12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस (1 अगस्त - 25 सितंबर) नया रूट: मल्हौर - ऐशबाग - मानक नगर लखनऊ स्टेशन पर ठहराव रद्द रुकावट: ऐशबाग (रात 9:25 बजे आगमन, 9:35 बजे प्रस्थान) • 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (2, 9, 16, 23, 30 अगस्त व 6, 13, 20 सितंबर) नया रूट: मानक नगर - ऐशबाग - मल्हौर​​​​​​​ लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी रुकावट: ऐशबाग यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की रूट और ठहराव की जानकारी जरूर लें। यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के बदले वैकल्पिक स्टेशनों पर ही ट्रेनें रुकेंगी। क्यों किया गया बदलाव? लखनऊ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कॉनकोर्स फाउंडेशन निर्माण कार्य के चलते यातायात ब्लॉक लेना जरूरी हो गया है। यह कार्य ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर सकता था, इसलिए ट्रेनों के मार्ग को अस्थायी रूप से बदला गया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:29 am

संपत्ति स्वामित्व के दावों पर ट्रिब्यूनल फैसला नहीं दे सकता:हाईकोर्ट का आदेश, वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण ट्रिब्यूनल का गठन बच्चों के भरण-पोषण के लिए

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 की धारा 7 के तहत भरण-पोषण न्यायाधिकरण को संपत्ति के स्वामित्व के दावों पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। विशेष रूप से तीसरे पक्ष के बीच विवाद मामले में ट्रिब्यूनल को कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामले में सिविल न्यायालयों के समक्ष निर्णय लिया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा और न्यायमूर्ति डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण प्रदान करना और उनका कल्याण करना है। हाईकोर्ट ने कहा कि अधिनियम के अंतर्गत गठित भरण-पोषण न्यायाधिकरणों को बच्चों के विरुद्ध भरण-पोषण के दावों से संबंधित आवेदनों पर विचार करने का अधिकार दिया गया है, या किसी निःसंतान वरिष्ठ नागरिक के मामले में, उसके उस रिश्तेदार के विरुद्ध, जो संपत्ति का उत्तराधिकारी होगा, आवेदनों पर विचार करने का अधिकार दिया गया है।संपत्ति और स्वामित्व अधिकारों से संबंधित प्रश्नों पर, विशेष रूप से जहां किसी तृतीय पक्ष के साथ कोई विवाद हो, न्यायाधिकरण को कोई अधिकार नहीं दिया गया है। इस संबंध में विवादों का निपटारा सक्षम अधिकार क्षेत्र वाले सिविल न्यायालयों के समक्ष किया जाना है। याचिकाकर्ता इशाक ने उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियम, 2014 के नियम 21 के तहत अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी। दलील दी गई कि याची को प्राइवेट विपक्षियों द्वारा धमकी दी गई क्योंकि वह अपनी निजी संपत्ति पर गेट बनवाना चाहता था।कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम और नियम उन्हें न केवल अपने बच्चों से, बल्कि तीसरे पक्ष से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। न्यायालय ने कहा कि यह अधिनियम भारत में संयुक्त परिवारों की घटती संरचना के कारण उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए लागू किया गया था। कोर्ट ने कहा कि अधिनियम की धारा 4 ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को, जो अपना भरण-पोषण स्वयं करने में असमर्थ हैं, भरण-पोषण का अधिकार देती है। अधिनियम की धारा 5 ऐसे वरिष्ठ नागरिक को अधिनियम की धारा 7 के तहत गठित भरण-पोषण न्यायाधिकरण के समक्ष आवेदन करने का अधिकार देती है।न्यायालय ने माना कि याचिकाकर्ता के पड़ोसी द्वारा उसकी संपत्ति पर गेट बनाने में बाधा डालना वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के दायरे में नहीं आता है और इसके तहत किसी कानूनी अधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:21 am

सौतेली बहन के साथ रेप करने वाले को 20साल कैद:कोर्ट ने कहा–सौतेले पिता ने पालन-पोषण किया, रेपिस्ट को कृतज्ञ होना चाहिए था

नजीराबाद में सौतेली बहन के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कृत्य हिंदी साहित्य के सुदर्शन द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध कहानी ‘हार की जीत में डाकू खड़ग सिंह’ के कृत्य के समान है। युवक का यह कृत्य भाई–बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला है। 22 सितंबर 2021 को दर्ज कराई थी रिपोर्ट एक युवक ने नजीराबाद थाने में 22 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पत्नी के पूर्व पति से दो पुत्री व एक पुत्र था, जिनका पालन पोषण कर पुत्रियों का विवाह किया। साथ ही सौतेले बेटे का भी पालन–पोषण किया था। बेटा अपराधी प्रवृत्ति का है और चोरी के मुकदमे में सजायाफ्ता है। लॉकडॉउन में जेल से रिहा हुआ था सौतेला बेटा लाॅकडाॅउन के समय सजा पूरी कर जेल से रिहा हुआ। उसके पत्नी के दो जुड़वा बेटे और एक बेटी है। पीड़ित ने बताया था कि जेल से आने के बाद सौतेले बेटे ने उसकी 14 साल की बेटी को धमकाया कि बात न मानी तो उसके पिता को मार डालेगा और उसके साथ रेप करता रहा। अभियोजन की ओर पेश हुए 7 गवाह 22 सितंबर 2021 को बेटी की तबियत खराब हुई तो वह डाक्टर के पास ले गया। जिस पर डाॅक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। घर लाकर बेटी से पूछा तो उसने सौतेले भाई के कई बार रेप करने की बात बताई। मामला विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो डा. अमित वर्मा की कोर्ट में ट्रायल पर था। एडीजीसी धर्मेंद्र वर्मा और सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि अभियोजन की तरफ से 7 गवाह कोर्ट में पेश किए गए। पीड़िता 5 माह की थी गर्भवती एडीजीसी ने बताया कि पीड़िता और वादी के बयान अहम रहे। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता पांच माह एक सप्ताह की गर्भवती थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पीड़िता के पिता ने अपनी पत्नी के पूर्व पति के बच्चों को न केवल पनाह दी गई , बल्कि उसकी दो पुत्रियों का विवाह भी किया गया। इसके साथ आरोपी का भी पालन पोषण किया। कोर्ट ने कहा- भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला काम आरोपी को पीड़िता का भाई होने के नाते, बल्कि पीड़िता के पिता के प्रति और कृतज्ञ होना चाहिए था। आरोपी का ऐसा कार्य भाई-बहन के रिश्तों को कलंकित करने वाला है। कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद और 20 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:21 am

BHU कार्यकारी परिषद के लिस्ट में भाजपा नेताओं का नाम:विपक्ष ने जताई नाराजगी, जयराम नमेश बोले- विश्वविद्यालय एडहॉक और अराजक हालात में चल रहा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में करीब चार साल बाद कार्यकारी परिषद यानी ईसी का गठन कर दिया गया है। तत्कालीन कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का 3 साल का कार्यकाल बिना ईसी के गुजर गया। लेकिन अब जारी लिस्ट में 3 भाजपा नेता का नाम शामिल होने से विपक्षी हमलावर है। इस मामले को लेकर पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सावल खड़ा किया तो अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आखिरकार 4 साल बाद मोदी सरकार ने BHU एक्सक्यूटिव काउंसिल- EC का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये मदन मोहन मालवीय की परिकल्पना का अपमान है। उन्होंने अपने X पर लिखा - मोदी सरकार ने आखिरकार चार साल बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक्सक्यूटिव काउंसिल- EC का गठन कर दिया है। पिछली EC जुलाई 2021 में समाप्त हो गई थी। उन्होंने कहा पिछले कुलपति ने पूरे तीन साल का कार्यकाल बिना एक बार भी EC का सामना किए पूरा कर लिया। विश्वविद्यालय के रोजमर्रा के प्रशासन को चलाने के लिए उन्होंने आपातकालीन शक्तियों का सहारा लिया। यह स्थिति महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की लोकतांत्रिक विश्वविद्यालय की परिकल्पना का घोर अपमान है। विश्वविद्यालय एडहॉक और अराजक हालात में चल रहा कांग्रेस नेता ने कहा 'EC का गठन BHU में शासन की बहाली के नाम पर महज शुरुआती कदम भर है। आज भी कुलाधिपति का पद रिक्त है, कुलपति का पद एक प्रोफेसर कार्यवाहक रूप में संभाल रहे हैं, और रजिस्ट्रार का पद भी खाली है। BHU अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को भी अगले आदेश मिलने तक के आधार पर नियुक्त किया गया है। पूरा विश्वविद्यालय एडहॉक और अराजक हालात में चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र की अपनी संसदीय सीट वाराणसी की एक केंद्रीय संस्था की दुर्दशा है उस संस्था की जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे में देश के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों की अनदेखी और उनमें व्याप्त अराजकता की केवल कल्पना ही की जा सकती है। क्या करती है एक्जक्यूटिव काउंसिल बीएचयू में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (कार्यकारी परिषद) विश्वविद्यालय का प्रमुख कार्यकारी निकाय है। यह विश्वविद्यालय के कामकाज, संपत्ति और प्रशासन के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। यह परिषद विभिन्न शैक्षणिक विभागों, स्कूलों और अनुसंधान केंद्रों की समीक्षा करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वे सुचारू रूप से चलें। एक्जीक्यूटिव काउंसिल के गठन में शामिल सदस्य 23 जुलाई को मंत्रालय के सचिव प्रवीण सक्सेना की तरफ से ईसी के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी। एक्जीक्यूटिव काउंसिल के गठन में शामिल कई सदस्यों ने नामों ने चौंका दिया। पहली बार इस गठन में कई राजनीतिक शख्सियत की एंट्री हुई है। एक्जीक्यूटिव काउंसिल में पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल को पदेन सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, BHU के सोशियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर ओम प्रकाश भारतीय और श्वेता प्रसाद, BHU के जंतु विज्ञान विभाग की सेवानिवृत प्रोफेसर बेचन लाल और रेडियोथेरेपी और रेडिएशन मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर उदय प्रताप शाही को परिषद में सदस्य नियुक्त किया गया है। जब विश्वविद्यालय के इतिहास में ये पहला मौका है जब स्थाई कुलपति की नियुक्ति के पहले ही शिक्षा मंत्रालय ने ईसी का गठन कर प्रक्रिया पूरी कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:20 am

छात्रा से छेड़खानी में युवक को 6 साल कैद:स्कूल आने–जाने के दौरान करता था छेड़खानी, महाराजपुर में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

कक्षा 8 की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी को एडीजे–13 की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 6 साल कैद की सजा सुनाई। जुलाई 2020 में पीड़िता सरसौल स्थित रामनगर बाजार खरीदारी करने गई थी। पीड़िता के बाबा ने युवक के खिलाफ महाराजपुर थाने में छेड़खानी, रंगदारी और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह था पूरा मामला... महाराजपुर थानाक्षेत्र निवासी पीड़ित ने महाराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि कक्षा 8 में पढ़ने वाली उनकी नातिन 24 जुलाई दोपहर 2 बजे सरसौल रामनगर स्थित बाजार खरीदारी करने गई थी, जिसके बाद वह नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद न मिलने पर परिजनों ने लाऊखेड़ा गांव निवासी मान सिंह यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 3 गवाह कोर्ट में पेश हुए मामला एडीजे–13 रश्मि सिंह की कोर्ट में ट्रायल पर था। अभियोजन की ओर से 3 गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे। पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि बाजार में मान सिंह का फोन आया और उसने मम्मी के जेवर, नकदी लाने की बात कही थी। विरोध करने पर परिजनों को मारने की धमकी दी थी। कोर्ट ने रंगदारी की धाराओं को आरोपी को दोष मुक्त कर दिया। वहीं छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की धाराओं में दोषी ठहराते हुए 6 साल कैद और 15 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:16 am

सोनीपत में हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग:विधानसभा चुनाव में हुई थी कहासुनी; गांव के युवक पर आरोप, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग हुई है। घटना के पीछे पुरानी राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। गांव बरोदा के ही एक युवक ने उन पर हवाई फायरिंग की। हालांकि, गनीमत रही कि एक फायर मिस हो गया और मीता की जान बच गई। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फॉर्म हाउस निर्माण स्थल पर बैठे थे मीता मिली जानकारी के मुताबिक, मीता बरोदा अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बरोदा रोड पर उस स्थान पर बैठे थे, जहां वे अपना फार्म हाउस बनवा रहे हैं। इस दौरान अचानक बरोदा मोड़ पर कुछ लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बरोदा रोड पर की गई फायरिंग, बाल-बाल बचे कलाकार गाली-गलौच के कुछ समय बाद आरोपियों ने बरोदा रोड पर ही मीता बरोदा की ओर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। दो फायर हवा में किए गए, जबकि तीसरा फायर सीधे मीता को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन वह बंदूक से चल नहीं पाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। राजनीतिक रंजिश बनी हमले की वजह पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग का आरोप गांव बरोदा निवासी मंजीत पर लगाया गया है। दोनों के बीच बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मतभेद हो गए थे। एक पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थक था, जबकि दूसरा किसी अन्य प्रत्याशी के साथ था। मीता ने इस संबंध में स्पष्ट नहीं किया कि वे किसके समर्थन में थे, लेकिन माना जा रहा है कि उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो अब रंजिश का रूप ले चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:15 am

मृतक आश्रित की अनुकम्पा नियुक्ति पर अहम फैसला:हाईकोर्ट ने कहा-पारिवारिक विवाद की स्थिति में नियुक्ति में देरी न करें, उपयुक्त सदस्य की हो नियुक्ति

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित की अनुकम्पा नियुक्ति मामले में पारिवारिक विवाद की स्थिति को लेकर अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आश्रित नियुक्ति में देरी योजना के उद्देश्य में बाधक होगी। विभाग दावे प्रतिदावे परग विचार कर सुयोग्य सही आश्रित की बाध्यकारी शर्तों के साथ नियुक्ति करे। कोर्ट ने कहा मृतक आश्रित नियुक्ति सीधी भर्ती में शामिल हुए बगैर सरकारी नौकरी पाने की योजना है जो कर्मचारी के अचानक मौत के बाद परिवार पर आयी आपदा से राहत देती है। इसलिए परिवार के सदस्यों के बीच विवाद पर दायित्वों के अधीन सबसे उपयुक्त आश्रित की नियुक्ति की जाय । अनावश्यक देरी न की जाय। कोर्ट ने सास बहू के बीच विवाद के कारण नियुक्ति में देरी को सही नहीं माना और कहा कि याची के पति की मां अपने दूसरे बेटे के साथ अपने ससुर के आवास में रह रही।और मृतक कर्मचारी की पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ अलग रह रही। उसके पास मकान नहीं है।उसने आश्वासन दिया कि वह सास की जरुरतों का ख्याल रखेगी।और वेतन का बीस फीसदी देने को तैयार हैं। इसपर कोर्ट ने यूको बैंक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी को याची मृतक की पत्नी की नियुक्ति करने का आदेश दिया और कहा कि उसे मिलने वाले वेतन से 20फीसदी की कटौती कर विपक्षी मृतक की मां मीना गुप्ता के खाते में हर माह जमा किया जाय।जो याचीड की नियुक्ति में बाधक न बने।यह कार्यवाही बैंक दो माह में पूरी करे। यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने श्रीमती नैना गुप्ता की याचिका को तय करते हुए दिया है। मालूम हो कि याची के पति यूको बैंक में लिपिक थे। सेवाकाल में 20जनवरी 24को उनकी मौत हो गई। याची पत्नी ने आश्रित नियुक्ति की अर्जी दी। किन्तु मृतक की मां ने नियुक्ति के जरूरी दस्तावेज देने से इंकार कर दिया।और स्वयं दावा किया। जिसके कारण नियुक्ति अटकी हुई है। कोर्ट ने कहा मृतक की मां की आयु 58साल है और सेवानिवृत्ति आयु60साल है।तो उसकी नियुक्ति नहीं की जा सकती।वह दूसरे बेटे के साथ रह रही है जिसका वेतन 13250रूपये प्रतिमाह है।और अपने ससुर के मकान में रह रही है। इसलिए याची नियुक्ति के लिए सुयोग्य व अर्ह है।और अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। कोर्ट ने कहा जहां पारिवारिक विवाद के कारण कई दावेदार हो तो सबसे उपयुक्त की सशर्त नियुक्ति की जाय ,इसे टाली न जाय।अन्यथा आश्रित नियुक्ति योजना का उद्देश्य विफल हो जायेगा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:12 am

‘लॉ पब्लिशर्स’ विवाद में राहत देने से किया इंकार:हाईकोर्ट कहा-जो 27 वर्षों तक चुप रहा, उसे अब न्याय की आकस्मिक मांग का अधिकार नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेसर्स ला पब्लिशर्स नामक प्रतिष्ठित कानूनी प्रकाशन व्यवसाय को लेकर चल रहे पारिवारिक समझौता विवाद में दायर अपील खारिज कर दी है। अपील में अंतरिम आदेश जारी करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने 27 वर्षों की अनुचित चुप्पी और देरी के आधार पर अस्वीकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने कहा कि अपीलकर्ता स्मृति ‘स्लीपिंग पार्टनर’ के रूप में स्वयं को दर्शाने में असफल रहीं, और उनकी याचिका में न तो प्रथमदृष्टया बल था, न ही संतुलन का आधार और न ही कोई अपूरणीय क्षति की संभावना थी। मामला पारिवारिक व्यापार में हिस्सेदारी के दावे का है। तीन दशक की चुप्पी के बाद बिना ठोस कानूनी पक्ष के अदालत का दरवाजा खटखटाया है। विभा सागर ने दावा किया था कि वह 1976 से मेसर्स ला पब्लिशर्स की साझेदार रही हैं। उन्होंने यह आरोप लगाया कि उनके पारिवारिक सहयोगी, जिनमें वीरेंद्र सागर और उनके परिवारजन शामिल हैं। वे इलाहाबाद की बहुमूल्य अचल संपत्तियों को उनकी अनुमति के बिना स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आर्बिट्रेशन एवं कंसिलिएशन एक्ट की धारा 9 के अंतर्गत अंतरिम राहत की मांग की थी जिसमें किराये की आय को कोर्ट में जमा कराने और संपत्ति के स्थानांतरण पर रोक की प्रार्थना की गई थी। जब निचली वाणिज्यिक अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया, तब उन्होंने धारा 37 के तहत हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता अपने अधिकारों को लेकर दशकों तक मौन रहीं और अब अचानक उत्पन्न हुई। उनकी मांग को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। “27 वर्षों की अनुचित और अकारण देरी यह सिद्ध करती है कि अपीलकर्ता के पक्ष में कोई प्रथमदृष्टया केस नहीं बनता।” कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि अपीलकर्ता की भविष्य में किसी अन्य कार्यवाही में साझेदारी सिद्ध होती है, तो वे आर्थिक मुआवजा प्राप्त कर सकती हैं और इसलिए वर्तमान में किसी प्रकार की अपूरणीय क्षति का प्रश्न नहीं उठता।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:08 am

बर्रा में पत्नी का मर्डर करने वाले को उम्रकैद:अवैध संबंधों के शक में पत्नी का गला दबाकर मारा, शव बक्से में छिपाया था

बर्रा थानाक्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर शव बक्से में छिपाने वाले युवक को एडीजे–1 की कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। मार्च 2021 में बच्चों के ट्यूशन पढ़ने जाने के बाद पति ने घटना को अंजाम दिया था। साक्ष्य मिटाने के लिए युवक ने घर में सरसो के तेल और पानी से धुलाई की थी। शव की सड़ांध आने पर पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को सूचना दी थी। परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ था। बेटा फोन कर बोला-मामा मम्मी नहीं मिल रहीं वादी पुरुषोत्तम सविता ने बताया कि उसकी बहन की मधु श्रीवास्तव की शादी 20–22 साल पहले जरौली फेस–2 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी सतीश श्रीवास्तव से हुई थी। दंपत्ति आयुर्वेदिक दवा की कंपनी में काम करते थे। उनके दो बेटे पीयूष और आयुष है। पुरुषोत्तम ने बताया कि 21 मार्च 2021 को भांजे पीयूष ने फोन कर बताया कि मां नहीं मिल रही है। हत्या करने के बाद पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी जिसके बाद वह घर पहुंचे और सतीश को फोन किया तो उसने बताया कि वह औरैया आया हुआ है। उन्होंने बच्चों और पति के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 23 मार्च को घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने जानकारी दी। जिसके बाद वह पुलिस के साथ अंदर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो बक्से में मधु का शव पड़ा मिला। अभियोजन पक्ष ने पेश किए थे 8 गवाह शव मिलते ही सतीश मौके से भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे, जिसके बाद अवैध संबंधों के शक में उसने पत्नी की हत्या की। मामला एडीजे–1 सुदामा प्रसाद की कोर्ट में ट्रायल पर था। कोर्ट में अभियोजन की ओर से 8 गवाह पेश किए गए थे। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 25 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 12:03 am

लखनऊ में बिजली आपूर्ति चरमराई:कई इलाकों में घंटों रही कटौती; नहीं उठा अफसरों का फ़ोन

लखनऊ के सीतापुर रोड पर अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे खदरा, मदेयगंज और आसपास के इलाके अंधेरे में डूब गए। रात 12:15 बजे अहिबरनपुर उपकेंद्र में ब्रेकडाउन के कारण करीब 30 हजार लोगों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में परेशान नागरिकों ने संबंधित उपकेंद्र और अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन बिजली बहाल होने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया। आखिरकार तड़के करीब 3 बजे बिजली दोबारा आई। इसको लेकर जब अफसरों को फ़ोन मिलाया तो उनका फ़ोन नहीं उठा। वहीं, शिवनगर फीडर में शुक्रवार सुबह 6:40 बजे तकनीकी खामी आने से डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही। इसी तरह टिकैतगंज में अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत रात 10 बजे बिजली गुल हो गई, जो करीब 45 मिनट बाद बहाल हो सकी। चिनहट शिवपुरी उपकेंद्र से जुड़े सतरिख रोड और तकरोही में भी देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शिवपुरी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गामिल तिवारीगंज क्षेत्र में लगभग छह घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो उन्हें बिजली कटौती की पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई वैकल्पिक इंतज़ाम किया गया। प्रियदर्शनी उपकेंद्र की 33 केवी एनकेएन ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आने से सप्लाई रुकी, लेकिन कर्मचारियों ने वैकल्पिक स्रोत से बिजली व्यवस्था बहाल की। इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र भी रहा प्रभावित शाम करीब 9:36 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र की 132 केवी खुर्रमनगर ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हो गई, जिससे जानकीपुरम, रानीखेड़ा और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए। हालांकि कर्मचारी अलर्ट मोड में रहे और करीब 12 मिनट के भीतर बिजली सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई। इसके अलावा डंडाईया बाजार फीडर में खराबी आने से सुभाष पार्क उपकेंद्र के तहत आने वाले विज्ञानपुरी और महानगर जैसे इलाके भी अंधेरे में डूबे रहे। विकासनगर उपकेंद्र में भी बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए ठप रही।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:54 pm

आगरा रामलाल वृद्धा आश्रम में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ,:श्याम भजनों पर जमकर झूमे वृद्ध,बोले ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए

आगरा में गुरुवार को श्रीजी सरकार मित्र मंडल ने रामलाल वृद्ध आश्रम में भजन कीर्तन का आयोजन कराया। कार्यक्रम में आश्रम में वृद्ध जन भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए, जिससे कृष्णा भजनों से पूरा वृद्ध आश्रम भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात श्याम बाबा के सुंदर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति ने समस्त वातावरण को भक्तिमय कर दिया। वृद्धजनों ने अपनी श्रद्धा और आनंद से भरी प्रतिक्रियाएं दीं। मित्र मंडल के सदस्यों ने आश्रम वासियों के साथ मिलकर सेवा भाव का परिचय दिया और उन्हें विशेष भोग प्रसादी भी वितरित की गई। वृद्ध माता-पिता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। कहा की ऐसे आयोजन यहां होते रहने चाहिए। श्री जी सरकार मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने बताया कि मंडल भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से वृद्धजनों की सेवा और उनके मनोरंजन का प्रयास करेगा। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष नितिन कुशवाह, उपाध्यक्ष नवीन कुशवाह, कोषाध्यक्ष मृदुल वार्ष्णेय, महामंत्री सुशील कुशवाह, प्रचार मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, सचिव सुमित बंसल , सलाहकार शिवम वर्मा, मंडल संरक्षक राजेश कुशवाह, आदी लोग उपस्थित रहे

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:45 pm

LDA अब फ्लैटों की तरह दुकानों की भी सीधे बेचेगा:पहले आओ, पहले पाओ' पर मिलेगा मौका

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब अपनी योजनाओं में बनी खाली दुकानों को भी सीधे बेचने की तैयारी में है। जिन दुकानों को अब तक बार-बार नीलामी में रखा गया लेकिन खरीदार नहीं मिले, उन्हें अब पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा जाएगा। इस प्रस्ताव को 4 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। शहर की कई आवासीय योजनाओं में एलडीए ने बाज़ार भी विकसित किए हैं, लेकिन इनमें से कई जगहों पर 100 से ज्यादा दुकानें पिछले 15 वर्षों से खाली पड़ी हैं। नीलामी प्रक्रिया कई बार अपनाई गई, पर कीमतें अधिक होने की आशंका और दुकानों की खराब हालत के कारण खरीदार आगे नहीं आए। अब एलडीए का मानना है कि फ्लैटों की तरह अगर दुकानों को भी सीधे बिक्री के लिए रखा जाए, तो लोगों की रुचि बढ़ सकती है। जानकारों के मुताबिक इन दुकानों की लोकेशन और हालात भी बिक्री में बाधा बन रहे हैं। इसके बावजूद अब प्राधिकरण इस नई नीति के तहत खरीदारों को सीधे अवसर देने की योजना बना रहा है। यदि बोर्ड से मंजूरी मिलती है, तो जल्द ही इन दुकानों की सीधी बिक्री शुरू हो सकती है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:38 pm

कार ने बाइक में मारी टक्कर, 10 फीट उछले मां-बेटे:मौत, कार चालक गंभीर; रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा

संतकबीरनगर में धनघटा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। कार चालक की इलाज चल रहा है। गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी हरिश्चंद्र (30) और मां राधिका (55) बाइक से रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। हरिश्चंद्र अपनी मां के साथ धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही में अपने मामा के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। दोपहर बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे धनघटा चौराहे से लगभग 2 किलोमीटर दूर प्रसादपुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। मां-बेटे 10 फीट ऊपर उछल गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे दोनों करीब दस फुट ऊपर उछल गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनघटा थाने के एसओ राम कृष्ण मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेब से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटे को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक श्याम को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। श्याम गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम धबौली जबालपुर का निवासी है। पुलिस को मृतकों की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल के जरिए मृतकों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल से थाने लाया। कुछ देर बाद मृतकों के परिजन थाने पहुंचे और शवों को देखकर बिलख पड़े। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:35 pm

प्रयागराज में मनाया गया 166वां आयकर दिवस:वरिष्ठ साहित्यकार गोविन्द मिश्र का सम्मान, 2024-25 में 22.66 लाख करोड़ का शुद्ध कर संग्रह

प्रयागराज आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को 166वां आयकर दिवस उत्साह के साथ मनाया। सिविल लाइन्स स्थित आयकर भवन में आयोजित समारोह में विभागीय अधिकारी, अतिथि और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं भूतपूर्व अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड गोविन्द मिश्र को सम्मानित किया गया। आयकर विभाग ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विभागीय कलाकारों ने कविता पाठ और संगीत प्रस्तुति से कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग दिया। मुख्य अतिथि गोविन्द मिश्र ने सभी को आयकर दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, अपने कार्यों के साथ-साथ समाज और राष्ट्रहित में भी योगदान देना चाहिए। मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहन्‍ती ने बताया कि भारत में पहली बार आयकर की शुरुआत 24 जुलाई, 1860 को सर जेम्स विल्सन ने की थी। तब से अब तक कर संग्रह में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 27.02 लाख करोड़ का कर संग्रह हुआ। इसमें से 22.66 लाख करोड़ रुपये शुद्ध कर संग्रहण रहा। प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने कहा कि एक मजबूत कर प्रणाली किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ होती है। उन्होंने सभी करदाताओं से समय पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की अपील की। कार्यक्रम में आयकर आयुक्त अपील कौशलेन्द्र तिवारी, अपर आयुक्त ए.के. सिंह, अतुल कुमार पांडेय, सुदीप्तो पाल, करदाता, चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिवक्ता और आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:34 pm

पीडब्ल्यूडी के छह ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, 5 इंजीनियरों पर कार्रवाई:35 सड़क, पुल के औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, सड़कों में जलभराव रोकने कहा

बारिश के कारण उखड़ी सड़कों और भवन निर्माण के मामले में लोक निर्माण विभाग ने छह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। वहीं सहायक यंत्री और उपयंत्री समेत पांच इंजीनियरों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एमपी सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव की अध्यक्षता में हुई सड़कों की औचक जांच की रिव्यू मीटिंग में यह फैसला किया गया है। इस दौरान चीफ इंजीनियरों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि बारिश के कारण मार्गों पर जलभराव रोकने के लिये स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्रवाई करें। जरूरत हो तो यातायात रोकने के निर्णय भी लिए जा सकते हैं। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने नर्मदापुरम, सिवनी, ग्वालियर, खरगोन, सीधी, उज्जैन और सागर जिलों में 35 सड़कों और निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियरों की सात टीमों ने कुल 35 कार्यों को रैंडम आधार पर इंस्पेक्शन किया। इनमें 21 सड़क व पुल के काम, 6 कार्य प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (भवन), 7 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और एक कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम का था। इंस्पेक्शन टीमों की रिपोर्ट की समीक्षा गुरुवार को एमपी सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। समीक्षा के दौरान कई कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इन मार्गों की जांच में हुआ घटिया निर्माण का खुलासा इन सड़कों के निर्माण में भी मिली गड़बड़ी

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:24 pm

झांसी में नेशनल हाइवे पर आईं नदी की मछलियां:जानलेवा लहरों में स्टंट करते दिखे युवक, ग्रामीण न बचाते तो बाइक समेत बह जाते

झांसी में गुरुवार को हुई बारिश के चलते रक्सा क्षेत्र की पुरन नदी उफान पर आ गई। नदी की मछलियां नेशनल हाइवे पर तैरने लगीं। वहीं, शाम को नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐसे में कुछ युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करने लगे। लेकिन जैसे ही तेज धारा में आए तो बाइक समेत बहने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। रक्सा इलाके के पुनावली गांव जाने वाले रास्ते पर ही पुरन नदी और उससे जुड़ी नहर है। जिले में गुरुवार को सुबह से मूसलधार बारिश हुई तो सभी जगह पानी ने तांडव किया। हालांकि, सुबह रक्सा इलाके हालात सामान्य थे। लेकिन शाम होते ही यहां नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। शाम लगभग 5 बजे नदी उफनाने लगी और पानी ने सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया। ऐसे में पुनावली गांव को रक्सा से जोड़ने वाले पुल के तीन फीट ऊपर से पानी बहने लगा। बावजूद इसके कुछ लोगों ने पानी की तेज धाराओं को ही चुनौती देना शुरू और पुल पार कर बिना कारण ही इधर से उधर होने लगे। इसी बीच दो युवकों ने भी स्टंट करने की कोशिश की। वह जैसे ही पुल के पास आए तो तेज धाराओं के चलते जमीन से उनके पैर उखड़ने लगे और वह नदी की तरफ बहने लगे। यह देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ कर पानी से बाहर खींचा। गनीमत रही कि पुल के दोनों ओर लगे सुरक्षा पोल को युवक ने पकड़ लिया नहीं तो वह विकराल होते पानी में कब गायब हो जाता इसकी जानकारी भी नहीं मिलती। NH-27 पर 2 फीट तक भरा पानी रक्सा इलाके से बहने वाली नदी की भयावहता इसी बात से समझी जा सकती है कि उसका पानी गांवों के रास्तों से जगह बनाते हुए झांसी-कोटा नेशनल हाईवे 27 तक आ पहुंचा। यहां नदी का पानी 2 फीट तक भर गया। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षित वहां से निकलवाया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय नदी ने रौद्र रूप दिखाया। कई लोग इसमें बहने से भी बचे हैं। नदी से सड़क पर आ गईं मछलियां रक्सा से जुड़े पुनावली गांव के लोग भले ही शाम से रक्सा पहुंचने में नाकाम हुए हैं लेकिन पानी का तांडव इतना जोरदार रहा कि यहां की मछलियां नदी से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गईं। इसके बाद कुछ लोग मछलियां पकड़ने सड़क की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि छोटी मछलियां देख कर लौट गए। नदी और नहर अब भी इलाके में कहर बरपा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:11 pm

हापुड़ में होटल से न्यूड भागा प्रेमी:शादीशुदा महिला से मिलने आया था, तभी पहुंचा पति; हाईवे से खेतों में लगाई दौड़

हापुड़ में एक प्रेमी होटल से न्यूड भागा और हाईवे पर करीब 200 मीटर तक दौड़ लगाई। इसके बाद वह खेतों में लगी फसल में जाकर छिप गया। दरअसल, आरोपी युवक होटल में एक शादीशुदा महिला के साथ हम बिस्तर था। खोजबीन करते हुए महिला का पति और उसके परिजन होटल में पहुंच गए। उन्होंने होटल कर्मचारी से कमरा खुलवाया। जैसे ही महिला और उसके प्रेमी ने परिजनों को देखा, उनके होश उड़ गए। महिला के पति ने आरोपी युवक की पिटाई की। तभी वह बिना कपड़ों के ही होटल से भाग निकला। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। महिला ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर छेड़खानी, रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटनाक्रम से जुड़ी 3 फोटो देखिए... महिला का पति से चल रहा विवाद गढ़ चौपला के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। उसने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है। गुरुवार की दोपहर में पत्नी सिंभावली क्षेत्र के एक होटल में पहुंची। इसकी भनक लगते ही पति अपने परिजन और रिश्तेदारों को लेकर वहां पहुंच गया। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का मंजर देखते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पत्नी गढ़ चौपला के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ हम-बिस्तर थी। पति और ससुरालीजनों को देख पत्नी बाथरूम में घुस गई। प्रेमी को दबोचने का प्रयास किया गया तो वह कपड़ों के बिना ही नग्न हालत में होटल के कमरे से निकलकर सीढ़ियों से उतरते हुए हाईवे पर दौड़ लगाने लगा। खेत में जाकर छिप गया आरोपी युवकमहिला का पति और परिजन आरोपी युवक का पीछा करते हुए वीडियो भी बनाते रहे। आरोपी नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से होकर खेत में जाकर छिप गया। उसे नग्न हालत में देख राहगीरों की भीड़ भी हैरत में पड़ गई। महिला ने थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस से बताया, आरोपी दानिश थाना गढ़मुक्तेश्वर में काली मंदिर के पास का रहने वाला है। उसने कुछ बात करने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे बहला फुसला होटल ले गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर छेड़खानी की। इसका वीडियो भी बना लिया। शोर मचाने पर दानिश मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया, पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच पड़ताल कराई जा रही है। -------------------------------------- ये भी पढ़ें.... यूपी में 11 साल की बच्ची को तेंदुआ खा गया:धड़ और हाथ अलग मिला; शव से मांस गायब; रात में खींचकर ले गया था बिजनौर में तेंदुआ (गुलदार) 11 साल की बच्ची को खा गया। घर से 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव मिला। 10 मीटर के एरिया में उसके शरीर के अंग बिखरे पड़े थे। शरीर से धड़ और एक हाथ अलग था। पेट के मांस को नोचकर खा गया था। कमर की चमड़ी भी उधेड़ी हुई थी। दरअसल, बच्ची बुधवार शाम 7.30 बजे शौच के लिए घर के सामने खेत में गई थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। सिर मुंह में दबाकर वह भाग गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। वन विभाग की टीम को बुलाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:05 pm

सांस्कृतिक संध्या की नौवीं शाम:महाकाल महालोक में ओडिसी नृत्य से दशावतार की प्रस्तुति, एकल कथक और गायन भी

श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या की नौवीं शाम गुरुवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर ओडिसी नृत्य के माध्यम से दशावतार की भव्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महामृत्युंजय मठ के महंत स्वामी प्रणवपुरी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उप प्रशासक एसएन सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक संध्या की पहली प्रस्तुति में सृजिता शाह ने ओडिसी नृत्य के माध्यम से दशावतार का मनोहारी प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति का समापन भजन 'श्यामा आन बसो' और 'शंभो स्वयमभु' से किया। दूसरी प्रस्तुति में प्रियांसी नायमा ने राग यमन की बंदिश 'दर्शन देवा शंकर महादेव' प्रस्तुत की। इसके बाद उन्होंने भजन 'हर-हर-हर महादेव बम-बम भोला' की प्रस्तुति दी। इस दौरान डॉ. परमानंद गंधर्व ने हारमोनियम, कृषडिगा ने ओक्टोपेड और राहुल पंवार ने तबला पर संगत की। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति वैदेही पण्डया द्वारा गणेश स्तुति से शुरू हुई। उन्होंने चैताल में निबद्ध शिव धु्रपद 'शंकर अतिप्रचंड' और 'शिव पंचाक्षर स्त्रोत' प्रस्तुत किया। समापन 'शिव रूद्राष्टकम' से हुआ। कार्यक्रम का संगीत संरचना और नृत्य निर्देशन राजेन्द्र गंगानी ने किया, संचालन सुदर्शन अयाचित ने किया।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 11:00 pm

पहल कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा अभियान:मुंगेली में हाईवा संचालकों की बैठक, यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अभियान 'पहल' के अंतर्गत हाईवा संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, यातायात प्रभारी यशवंत सिंह और जिला परिवहन कार्यालय मुंगेली से रवि कश्यप उपस्थित रहे। बैठक में ट्रांसपोर्टरों और हाईवा मालिकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, केवल लाइसेंस धारी ड्राइवरों से ही वाहन चलवाने और भीड़ वाली जगहों पर धीमी गति से वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सूखा नशा या शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को न रखने और तेज गति से हाईवा न चलाने के लिए भी कहा गया। हाईवा मालिकों ने भी कई सुझाव दिए। उन्होंने समय-समय पर चालकों का एल्कोमीटर से जांच करने, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने और लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने ड्राइवरों की बैठक आयोजित कर उन्हें समझाने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जब से भोजराम पटेल ने मुंगेली में पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है, तब से जिले में यातायात सुधार कार्य चल रहा है। चाहे सरगांव का ब्लैक स्पॉट हो या लोरमी ब्लॉक की ट्रैफिक व्यवस्था, प्रयास यही रहता है कि जिले में कोई दुर्घटना न हो और जाम की स्थिति न बने। 'पहल' कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूलों में बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस बैठक में हाईवा ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता सहित महावीर जैन, भवानी साहू, जशवंत सिंह परिहार, राकेश डाहिरे, वैभव राजपूत, सुभाष गुप्ता और अन्य हाईवा संचालक उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:58 pm

हरेली पर्व पर महिला की गेड़ी दौड़ का वीडियो वायरल:बलौदाबाजार के नरधा गांव की आंगनबाई ने बच्चों के साथ निभाई छत्तीसगढ़ी परंपरा

बलौदा बाजार जिले में हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कसडोल ब्लॉक के ग्राम नरधा की आंगनबाई मानिकपुरी द्वारा गेड़ी चढ़कर हरेली पर्व मनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आंगनबाई बच्चों के साथ गेड़ी पर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। उनका उत्साह और संतुलन देखकर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। आंगनबाई छत्तीसगढ़ी परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए जानी जाती हैं। वे विभिन्न पर्वों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं और ग्रामीण संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। हरेली पर्व पर उन्होंने गेड़ी चढ़कर बच्चों को प्रेरित किया है। साथ ही उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि परंपराएं केवल निभाने की चीज़ नहीं हैं। इन्हें जीने से ही इनकी पहचान बनी रहती है। आंगनबाई के पति मोतीदास मानिकपुरी पलारी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं। उनके बेटे भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। ग्राम नरधा की यह परंपरा अब पूरे प्रदेश में सराही जा रही है। बलौदा बाजार जिले में हरेली तिहार को धूमधाम से मनाया गया।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:57 pm

घरेलू विवाद में बेटे ने की मां की हत्या:पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला, मुंगेली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंगेली जिले के फास्टरपुर-सेतगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में 23 जुलाई 2025 को परिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला किया। रमेश कोशले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके चाचा समारू कोशले की पत्नी देवकी बाई की हत्या उनके बेटे दिनेश कोशले ने कर दी। आरोपी ने परिवारिक विवाद के चलते आक्रोश में आकर अपनी मां के सिर पर किसी ठोस वस्तु से कई वार किए। इसके बाद उसने अपने पिता समारू कोशले पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग क्रमांक 21/2025 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध किया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 103(1), 109(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी दिनेश कोशले को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान 34 वर्षीय आरोपी दिनेश ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि परिवारिक विवाद के कारण वह माता-पिता से नाराज था। आक्रोश में आकर उसने बिस्तर पर सो रही अपनी मां के सिर पर लकड़ी के बत्ते से कई वार किए और उसके बाद पिता पर कुल्हाड़ी से हमला किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी और लकड़ी के बत्ते को जब्त कर लिया है। आरोपी दिनेश कोशले को 24 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:50 pm

BSNL की बाउंड्रीवॉल गिरी, लड़की और गाय की मौत:मैहर के वॉर्ड नंबर 14 में हादसा, लोग बोले- पहले से क्षतिग्रस्त थी दीवार

मैहर के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार रात करीब 8 बजे हुई तेज बारिश के दौरान BSNL कार्यालय की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल गिर गई। इस हादसे में 17 वर्षीय नेहा कपड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। दीवार गिरने से एक गाय भी दब गई। उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि BSNL कार्यालय की यह दीवार पहले से क्षतिग्रस्त थी। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:33 pm

अशोकनगर में नाले में बहा ढाई साल का बच्चा:आगरा से नानी के घर आया था, खेलते समय हादसा; एसडीआरएफ टीम मौके पर

अशोकनगर के मुंगावली तहसील के सोनाखेड़ी गांव में गुरुवार शाम एक ढाई वर्षीय बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। बच्चा अन्य बच्चों के साथ नाले के पास खेल रहा था। जानकारी के अनुसार, लली आदिवासी का बेटा कालू अपनी मां के साथ आगरा से नानिहाल आया हुआ था। शाम करीब 4 बजे वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चे नाले के पास पहुंच गए, जहां कालू तेज बहाव में बह गया। पहले परिजनों ने तलाशा, फिर पुलिस को सूचित किया अन्य बच्चों ने कुछ देर बाद परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग करीब दो-तीन घंटे तक आधा किलोमीटर के दायरे में बच्चे की तलाश करते रहे। बाद में मुंगावली पुलिस को सूचित किया गया। देर रात होने से रेस्क्यू रोका, कल होगी सर्चिंग एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। देर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है, जो सुबह फिर शुरू होगा। घटनास्थल पर नाले में 3-4 फीट पानी था और यह स्थान बेतवा नदी से लगभग 2 किलोमीटर दूर है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:32 pm

रतलाम प्रेस क्लब की शिकायत पर नामली टीआई लाइन अटैच:पत्रकार पर बिना जांच केस दर्ज की FIR; एसपी ने की कार्रवाई

रतलाम एसपी अमित कुमार ने नामली थाना प्रभारी पाती राम डावरे को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी ने पत्रकार दिव्य राजसिंह पर बिना जांच के केस दर्ज किया था। प्रेस क्लब की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। मामले में प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा ने पत्रकारों के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार दिव्यराज सिंह ने 13 जुलाई को नामली के सोनगरा ढाबे पर बासी भोजन की शिकायत कलेक्टर से की थी। खाद्य विभाग ने जांच कर सैंपल लिए थे। पांच दिन बाद ढाबे के कर्मचारी ने पत्रकार पर गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई, जिसे थाना प्रभारी ने बिना जांच और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए दर्ज कर लिया।एसपी की कार्रवाई के बाद पत्रकार की शिकायत पर ढाबा संचालक अजयपाल सिंह, कर्मचारी देवीलाल धाकड़ और अर्जुन सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि बिल मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। फूड पॉइजनिंग के कारण उन्हें जिला अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:23 pm

लखनऊ में पहली बार लेजर से कोरोनरी एंजियोप्लास्टी:लोहिया संस्थान में पोर्टेबल मशीन से 4 मरीजों का ट्रीटमेंट हुआ, राहत मिली

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को पहली बार लेजर तकनीक से चार जटिल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई। डाक्टरों का दावा है कि लोहिया संस्थान यूपी का पहला और उत्तर भारत का पहला सरकारी संस्थान बन गया है, जहां लेजर की सहायता से नसों के 100% ब्लॉकेज का इलाज किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर सुदर्शन के. विजय ने बताया कि जिन चारों मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई हैं उसमें से दो मरीज ऐसे थे जिनके पुराने स्टंट सिकुड़ चुके थे और उनमें कैल्सियम जम गया था। इससे उनके हार्ट में ब्लड फ्लो होने में दिक्कत हो रही थी। उनके इलाज के लिए लेजर तकनीक की मदद से पहले उन स्टंट को साफ किया गया और फिर दोबारा एंजियोप्लास्टी की गई। इन मरीजों के लिए कारगर है लेजर तकनीक लेजर एंजियोप्लास्टी उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जिनकी नसें पूरी तरह बंद होती हैं या जहां पारंपरिक एंजियोप्लास्टी फेल हो जाती है और मरीज को बायपास सर्जरी की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि लेजर तकनकी से होने वाली यह एंजियोप्लास्टी सामान्य प्रक्रिया की तुलना में एक लाख रुपये अधिक खर्चीली है, लेकिन जिन मरीजों में अन्य विकल्प काम नहीं करते, उनके लिए यह लाभदायक साबित होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रोसीजर के लिए इस्तेमाल की गई लेजर मशीन चेन्नई से मंगाई गई थी और प्रक्रिया में केरल से आए तकनीकी विशेषज्ञों की भी सहायता ली गई। फिलहाल यह सुविधा संस्थान में पोर्टेबल लेजर मशीन के जरिए दी जा रही है। लेजर तकनीक की ये है खूबी डॉ. विजय ने बताया कि लेजर तकनीक से नसों में जमी कोलेस्ट्रॉल की परत और हार्ट अटैक के दौरान बनने वाले खून के थक्कों को गला दिया जाता है, जिससे नसों में खून का प्रवाह सुचारु हो जाता है। यह प्रक्रिया अत्यंत जटिल मानी जाती है और भारत में केवल चुनिंदा संस्थानों में ही उपलब्ध है। टीम में शामिल डॉक्टर इस नई तकनीक से एंजियोप्लास्टिी करने वाली टीम में प्रोफेसर सुदर्शन के. विजय, प्रोफेसर अमरेश सिंह, डॉ. अभिजीत, डॉ. शिखर, डॉ. सैयद अकरम और उनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ प्रियरंजन, कर्णिका, नर्सिंग स्टाफ शैलजा और अजय शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:19 pm

रीवा में दो दिवसीय पर्यटन कॉन्क्लेव 26 से:सीएम करेंगे शुभारंभ; क्षेत्र में टूरिज्म काे बढ़ावा देना उद्देश्य, डिप्टी सीएम ने लिया जायजा

विंध्य क्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम देने के लिए 26 और 27 जुलाई को रीवा में पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 जुलाई को शाम 4 बजे कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नवीन सर्किट हाउस में कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहायक प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य रीवा और आसपास के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इसमें प्राकृतिक, धार्मिक और विरासत पर्यटन पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री पर्यटन निवेशक, टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी और क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को संबोधित करेंगे। रीवा में सर्वाधिक जलप्रपात होने के साथ कई धार्मिक और पुरातात्विक स्थल हैं। संसाधनों की कमी के कारण यहां बाहरी पर्यटकों की संख्या कम है। इस कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा होगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:19 pm

स्कूल डायरेक्टर के बेटों ने नाबालिग छात्र को पीटा:तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने दर्ज कराई FIR,धमतरी में पैसों को लेकर लड़े थे चचेरे भाई

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ मारपीट की गई है। स्कूल डायरेक्टर के बेटे पर छात्र को थप्पड़ मारने आरोप हैं। जब पीड़ित छात्र की तबीयत बिगड़ी, तो परिजन गुरुवार को थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र गुरुकुल विद्यासागर स्कूल में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को यूनिफॉर्म का पैसा दिया था। जिसे चचेरे भाई रख रहा था। दोनों बच्चे इसी पैसे को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। स्थिति बिगड़ने के बाद पहुंचे थाने इस दौरान स्कूल डायरेक्टर का बेटे वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे उसके पीड़ित छात्र को थप्पड़ मारने लगा। शुरू में परिवार से मामला सुलझाने की कोशिश की। कई लोगों ने बीच-बचाव कर समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन रात में जब पीड़ित के गाल पर सूजन बढ़ने लगी और उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तब परिवार गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष पर लोगों ने बनाया दबाव पिता का आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर के बेटे को बचाने के लिए कई लोगों ने उन पर दबाव बनाया था। इसलिए वे पहले एफआईआर दर्ज कराने के बारे में निर्णय नहीं ले पाए थे। अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आगे आए हैं। स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के गाल पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि स्कूल में यूनिफॉर्म के पैसे के लिए दोनों भाई आपस में लड़ रहे थे। स्कूल डायरेक्टर बच्चों ने मारपीट की है। जिसमें नाबालिग सहित दो 2 शामिल हैं। बच्चे का मुलायजा कराया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:12 pm

टीआई बोले- नशा युवाओं का जीवन खराब कर सकता है:बुरहानपुर में नशे से दूर रहने रैली निकालकर अपील; स्टूडेंट्स ने मानव श्रृंखला बनाई

बुरहानपुर में 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान के दसवें दिन गुरुवार को जिले के 10 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान कहीं रैली निकाली गई, कहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, तो कहीं चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से जागरूक करने पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों से शपथ ली गई, मानव श्रृंखला बनाई गई और चित्रकला स्पर्धाएं भी हुईं। पुलिस विभाग 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में यह विशेष अभियान चला रहा है। विद्यार्थियों को किया जागरूक, ली गई शपथशासकीय एकीकृत हाईस्कूल डवालीकलां में नेपा थाना प्रभारी टीआई ज्ञानू जायसवाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर सकता है, इसलिए अभी से जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी ने अभियान के उद्देश्य और गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हुए आयोजन युवाओं को केंद्र में रखकर चलाया जा रहा अभियानइस अभियान के तहत युवाओं और विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे नशे के जाल में न फंसें। हर दिन जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 10:10 pm

फरीदाबाद में घर में लगी आग, बाप-बेटी झुलसे:पड़ोसियों ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हादसा; बाइक और गैस सिलेंडर भी जले

फरीदाबाद में आज एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर के अंदर मौजूद एक पिता और उसकी बेटी झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना सेहतपुर क्षेत्र की सूर्य कॉलोनी, गली नंबर-9 की। आग हनुमान मंदिर के पास एक मकान में रात करीब 8 बजे लगी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिनगारी ने गैस सिलेंडर को चपेट में ले लिया। इसके बाद आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की चपेट में घर के अंदर खड़ी बाइक भी आ गई, जो जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग लगते ही गली में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को घर की पहली मंजिल से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित नीचे उतारा। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। गीले कंबल सिलेंडर पर डाल कर बुझाई आगलोगों ने घर के अंदर रेत डाली, गीले कंबल सिलेंडर और बाइक पर फेंके और आग पर किसी हद तक काबू पाया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका था। पुलिस की टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पल्ला थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा लिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और झुलसे हुए बाप-बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:46 pm

कानपुर के एसीएमओ भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्रवाई के दिए निर्देश

कानपुर नगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. सुबोध यादव को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन ने ACMO पर कार्रवाई की है। दो लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। इसके अतिरिक्त मथुरा और एटा में एक-एक डॉक्टर को निलंबित किया गया है। भ्रष्टाचार का लगा था आरोप डॉ. सुबोध प्रकाश यादव 2003 में अलीगढ़ से तबादला होकर कानपुर नगर में परामर्शदाता के पद पर आए थे। वर्ष 2019 में उनकी पदोन्नति हुई और उन्हें कानपुर नगर में ही एसीएमओ बना दिया गया। आरोप हैं कि डॉ. यादव ने विभिन्न कंपनी के सप्लायरों से साठगांठ करते हुए वित्तीय अनियमितताएं कीं। नवंबर 2024 में उन्होंने फार्मासिस्ट अवनीश शुक्ल, डॉ. वंदना सिंह और वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी के साथ मिलकर मेसर्स जेएम फार्मा से मिलकर जेम पोर्टल व अभिलेखों में हेराफेरी कर घटिया सामग्री खरीदी। 1.60 करोड़ की खरीदी थी सामग्री इन सभी ने मिलकर 1.60 करोड़ रुपये खर्च कर सामग्री खरीदी थी। मामला खुलने के बाद सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने इसकी जांच करवाई। डॉ. यादव को जांच में दोषी पाया गया। इसके बाद गुरुवार को आरोपी एसीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी चीफ फार्मासिस्ट और वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:43 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:गाय घाट के मलहोरिया बारी के पास हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

गाय घाट के मलहोरिया बारी के पास गुरुवार शाम एक हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय मुन्ना ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मुन्ना दूधैला ग्राम सभा के निवासी केशव ठाकुर के पुत्र थे। स्थानीय लोगों ने घायल मुन्ना को तुरंत रेवती अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रेवती पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस वाहन चालक की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:42 pm

मंडल रेल प्रबंधक ने किया ललितपुर स्टेशन का निरीक्षण:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा, पार्किंग और ड्रेनेज सुधारने के दिए निर्देश

झांसी मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से झांसी से ललितपुर तक यात्रा की। उन्होंने फुट प्लेट के माध्यम से खंड का निरीक्षण किया। ललितपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के निर्देश दिए। पार्किंग की उचित योजना बनाने और पार्किंग स्थल पर रेट सूची लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे किए जाएं। इससे यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित स्टेशन सुविधा मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधक ने ललितपुर यार्ड का संरक्षा निरीक्षण भी किया। उन्होंने यार्ड में सुरक्षा मानकों, सिग्नलिंग व्यवस्था और ट्रैक संरचना का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यार्ड की सुरक्षा, संरक्षा और संचालन से जुड़े सभी पहलुओं को प्राथमिकता दी जाए। दीपक कुमार सिन्हा ने निर्माण इकाई के अंतर्गत ललितपुर, धौरा और जाखलौन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर नरेंद्र सिंह उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:40 pm

मेरठ से मंडल स्तरीय बास्केटबॉल टीम का गठन:चयनित खिलाड़ी प्रयागराज में होन वाले मैच में करेंगे प्रतिभाग

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में मंडल स्तरीय बास्केटबॉल बालिका वर्ग के ट्रायल का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। इसमे छह जिलो की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रयागराज मे 27 से 29 जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तर से टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में ट्रायल किया गया। सभी छह जिलों से आई टीमों के आपस में मैच कराए गए। छह जिलों से बनी एक टीम मंडल की टीम के लिए छह जिलों की टीम से खिलाड़ी चुने गए | चयनकर्ता बास्केटबॉल कोच ओमकार सिंह, आईआईएमटी विश्वविद्यालय बास्केटबॉल कोच शशांक कुशवाहा और वॉलीबॉल कोच रमेश शर्मा ने बताया की मैच में प्रर्दशन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:40 pm

8 साल की बच्ची को रुपए का लालच देकर दुष्कर्म:आरोपी गिरफ्तार, बाग में ले जाकर दिया था घटना को अंजाम

एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना 18 जुलाई की शाम की है जब बालिका बकरियां चरा रही थी। पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी खेतों में बकरियां चरा रही थी जब गांव का एक युवक वहां पहुंचा। आरोपी ने पहले बच्ची को 10 रुपए और फिर 50 रुपए का लालच दिया। उसने लकड़ी तुड़वाने का बहाना बनाकर बच्ची को आम के बाग में ले गया। वहां उसने बच्ची को पेड़ पर चढ़ाया और फिर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसने बच्ची का मुंह बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार ने 19 जुलाई को बच्ची को इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गया। गुरुवार को परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और पीड़िता और उसके परिवार से बातचीत की गई है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:39 pm

नईगढ़ी में कोदो की रोटी खाने से 13 लोग बीमार:उल्टी-दस्त की शिकायत, एक महिला रीवा रेफर, हरियाली पूजा के प्रसाद में बांटी गई थी

मऊगंज जिले के नई गढ़ी क्षेत्र के एक गांव में हरियाली पूजा के प्रसाद से 13 लोग बीमार हो गए। माता रानी मंदिर में दोपहर में पूजा-पाठ के बाद कोदो से बनी रोटी को प्रसाद के रूप में बांटा गया था। शाम को प्रसाद का सेवन करने के कुछ देर बाद ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। सभी बीमार लोगों को तुरंत नई गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। अधिकांश मरीजों की हालत ठीक है, लेकिन एक महिला सुनीता बसोर की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। गांव के देवरी सेंगरान और बघेलान के लोगों ने मंदिर में पारंपरिक रूप से हरियाली पूजा की थी। सीएचसी नई गढ़ी के डॉ. आर.के. पाठक और स्वास्थ्य कर्मी रविशंकर ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। ये लोग हुए बीमार, इनमें तीन बच्चे तस्वीरों में देखिए बीमारों की हालत

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:38 pm

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB जवानों को मिला उपहार:श्रावस्ती के बौद्ध मंदिर की उपासिकाओं ने कमांडेंट को भेंट किए 111 थाईलैंड का थाई बनयान ट्री

श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान और (SSB) के उप कमांडेंट सोनू कुमार अपने जवानों के साथ बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान महामंगलजय, वर्ल्ड पीसफुलनेस फाउंडेशन बौद्ध मंदिर की उपासिकाओं ने उन्हें 111 थाई बनयान ट्री भेंट किए। दरअसल थाई बनियान ट्री थाईलैंड में पाया जाता है वहीं सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट सोनू कुमार ने इस उपहार के लिए बौद्ध मंदिर की उपासिकाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इन पौधों को लगाने के बाद सशस्त्र सीमा बल परिसर में विशेष रौनक आएगी। थाई बनयान ट्री थाईलैंड में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का पेड़ है। यह वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होता है। थाईलैंड में इस पेड़ को पवित्र माना जाता है। श्रावस्ती के कटरा बौद्ध तपोस्थली में हर महीने विदेशों से अनुयायी आते हैं। इनमें थाईलैंड के भक्त भी शामिल होते हैं। बौद्ध तपोस्थली क्षेत्र में पहले से ही कई थाई बनयान ट्री मौजूद हैं जो वातावरण को शुद्ध करते हैं। इस अवसर पर सोनू कुमार और SSB के जवानों ने तपोस्थली का भ्रमण किया। उन्होंने इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:36 pm

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:हापुड़ में बिजली बोर्ड में तार लगाते समय हुए हादसा

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। दरअसल, घटना गुरुवार की है जब 20 वर्षीय तुषार घर में बिजली बोर्ड में तार लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें जोरदार करंट लगा। वह बेहोश होकर घर के अंदर गिर पड़े। उनकी मां राजनीता ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत तुषार को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तुषार के पिता सतेंद्र कुमार एक किसान हैं। उनकी गांव में खेती की जमीन है। तुषार उनके इकलौते पुत्र थे। खेतीबाड़ी में उनका हाथ बंटाते थे। हादसे की सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई न करने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस मौके से लौट गई। गुरुवार शाम को गांव वालों और परिजनों ने तुषार का अंतिम संस्कार किया।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:32 pm

इटावा में वेल्डिंग के दौरान हादसा:करंट लगने से मजदूर की मौत, मां और भाई खबर सुनकर हुए बेसुध

इटावा जिले के बकेवर कस्बे में गुरुवार शाम एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करते समय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय युवक दुकान में वेल्डिंग कार्य कर रहा था। अचानक उसे तेज झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना बकेवर थाना क्षेत्र के इटावा रोड स्थित एक वेल्डिंग दुकान की है। यहां गांव गौतमपुरा निवासी 36 वर्षीय शिवकान्त त्रिपाठी मजदूरी करता था। शिवकान्त स्वर्गीय जय प्रकाश त्रिपाठी के पुत्र थे। गुरुवार को वह रोज की तरह दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया। युवक को गिरा देख दुकान मालिक रामकुमार ने तुरंत उसे बकेवर के पचास शैय्या अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शिवकान्त की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक अपनी मां मिथलेश देवी के साथ रहता था और परिवार में सबसे छोटा था। उसके दो बड़े भाई कृष्णकान्त और रमाकान्त त्रिपाठी दिल्ली में निजी कंपनियों में कार्यरत हैं। परिवारजन रो-रोकर बेसुध हो गए हैं। मृतक युवक पिछले चार वर्षों से इस वेल्डिंग दुकान में काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही बकेवर थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल इटावा भेज दिया।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:31 pm

गले में अटका चना, 2 साल के बच्चे की मौत:कोरबा में परिजन बोले-डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान,प्रबंधन ने कहा-इंटरनल ब्लीडिंग से मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को गले में चना अटकने से 2 साल के बच्चे की जान चली गई। इस मामले में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। जबकि डॉक्टर ने इंटरनल ब्लीडिंग होने से मौत होना बताया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, छोटू कुमार (37) मध्य प्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा के निवासी हैं। वे कोरबा में पानी पुरी बेचने का काम करता है। उसका भाई भी यही काम करता है। सुबह करीब 8 बजे दिव्यांश कुमार घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह कमरे में आ गया और वहां रखे चने को निगल गया। चाचा ने लगाया इलाज में लापरवाही आरोप इसके बाद मासूम रोने लगा और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उसके चाचा गोलू बंसल (27) उसे फौरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। उसका आरोप है कि जब भी वे डॉक्टर से बच्चे की स्थिति के बारे में पूछते, तो उन्हें कहा जाता था कि बड़े डॉक्टर आकर देखेंगे। गले से होकर फेफड़ों में फंस गया था चना उनका कहना है कि उपचार में देरी के कारण बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरबंश ने बताया कि जब बच्चा अस्पताल पहुंचा, तभी से उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन चना गले से होकर फेफड़ों में जाकर फंस गया था।साथ ही इंटरनल ब्लीडिंग भी शुरू हो गया था। इसी कारण बच्चे की मौत हुई। उन्होंने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया है। परिजनों को शव सौंप दिया गया है। वे शव को अपने गृह ग्राम ले गए हैं। हालांकि, इस मामले की थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। ......................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें... रायपुर AIIMS में परिजनों ने किया हंगामा VIDEO:सिर की नस फटी, 6 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ इलाज, स्टाफ बोला-छुट्टी पर हैं डॉक्टर रायपुर AIIMS में रविवार को पेशेंट को समय इलाज नहीं मिलने पर उसके साथ आए दोस्तों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। दरअसल, रविवार को सुबह 10 बजे अमित गौतम 25 साल को सर में तेज दर्द के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। दोपहर 12 बजे सिटी स्कैन में यह बात सामने आई की मरीज के सर की नस फट गई है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:30 pm

यूपी सिडको के अवर अभियंता के खिलाफ FIR के निर्देश:डीएम ने अधिशासी अभियंता और डीसी का वेतन रोकने के दिया आदेश

कौशांबी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार शाम उदयन सभागार में शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के जयप्रकाश नारायण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक और ट्रांजिट हॉस्टल के कार्य में अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिशासी अभियंता, यूपी सिडको का जुलाई माह का वेतन रोका जाए। साथ ही कठोर कार्यवाही के लिए एमडी यूपी सिडको को पत्र भेजने के आदेश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को सभी निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिदिन कार्यरत मजदूरों की संख्या और प्रगति रिपोर्ट मांगी। कार्य में लापरवाही बरतने पर यूपी सिडको के संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने अधिशासी अभियंता को 31 जुलाई तक कम से कम 10 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राथमिकता के आधार पर 10 विद्यालयों की सूची अधिशासी अभियंता को उपलब्ध कराने को कहा।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:30 pm

इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई तेजस:पहले दिन 30 परसेंट ऑक्यूपेंसी से ही चली; रेल मंत्री वैष्णव से मिले सांसद लालवानी

पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रेन मुंबई से रवाना होकर आज इंदौर पहुंची। जिसके बाद यह ट्रेन आज यानी गुरुवार शाम पांच बजे मुंबई के लिए रवाना हुई। हांलाकि पहले दिन दोनों ही तरफ से ट्रेन अपनी फुल ऑक्यूपेंसी के साथ नहीं चल पाई। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन इंदौर से आज 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी से भी कम यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। एक माह में ट्रेन 34 फेरे लगाएगी। हफ्ते में 3 दिन लगेंगे फेरे आज के बाद यह ट्रेन अब 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन एक बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे। मालूम हो कि इस ट्रेन के चलने से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। इंदौर से दिल्ली-जयपुर के लिए चले स्लीपर ‘वंदे भारत’ इधर, इंदौर से दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से सांसद ने की है। इसके साथ ही इंदौर के आसपास के इलाकों के रेल विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सांसद ने रेल मंत्री से बात की है। सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने, इंदौर के केसरबाग रोड स्थित केसरबाग रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:29 pm

बागपत में डाक कांवड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट:लाठी-डंडे और पत्थरबाजी में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

बागपत के थाना चांदीनगर के टुकाली फुलैरा गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। डाक कांवड़ को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद लाठी-डंडों और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस हिंसक घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब टुकाली गांव से हरिद्वार दो डाक कांवड़ियां रवाना हुई थीं। एक डाक कांवड़ कंडेरा जाति की थी और दूसरी ब्राह्मण जाति की। शिव चौदस पर कंडेरा समाज की डाक पहले गांव लौटी और मंदिर पर जल चढ़ाया। कुछ समय बाद दूसरी डाक भी पहुंची और उसने भी मंदिर में जल चढ़ाया। युवकों के बारे में अभद्र टिप्पणी विवाद गुरुवार को फिर शुरू हुआ। जब कंडेरा समाज के एक युवक ने युवकों के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट हो गई। गांववालों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने बाहर से दर्जनों युवक बुलाया। इसके बाद गांव में दोबारा झड़प हुई। इस बार लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस झगड़े में रामपाल, शारदा, रजनी और उसका बेटा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। दोनों पक्षों से कोई लोगो को हिरासत में लिया है। मारपीट में आधा दर्जन युवक बाहरी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज धोली प्याऊ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:28 pm

छिंदवाड़ा में किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य:TI ने ली मकान मालिकों की बैठक; बोले- जानकारी नहीं देने पर तय होगी जिम्मेदारी

छिंदवाड़ा शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। कोतवाली निरीक्षक आशीर्वाद कुमार ने गुरुवार को गुलाबरा, राजपाल चौक, बरारीपुरा, लालबाग और चंदनगांव के रहवासियों और मकान मालिकों की बैठक में किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने के निर्देश दिए। हाल ही में सामने आए नवजात शव के मामले का हवाला देते हुए निरीक्षक ने कहा कि जांच में पता चला कि मकान मालिक को किरायेदार के यहां ठहरे लोगों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी घटना में यदि किरायेदार का वेरिफिकेशन नहीं मिला, तो मकान मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने किरायेदारों की जानकारी नजदीकी थाने या ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करें।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:27 pm

मेरठ में कांवड़ लाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई:घरवालों ने ही जमकर पीटा, पीड़ित बोला अब धर्म बदलकर हिंदू बनूंगा

मेरठ के फलावदा में एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवक शाकिर की उसके घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी। शाकिर का कुसूर इतना है कि वो मुस्लिम होकर कांवड़ ले आया था। ये बात उसके घरवालों को रास नहीं आई। उन्होंने शाकिर को बुरी तरह पीटा। उसे घर से भी निकाल दिया। शाकिर हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर लौटा था और उसने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया था। शाकिर पिछले तीन वर्षों से शिव भक्ति कर रहा है। इस बार वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया था। रास्ते में खतौली के कांवड़ सेवा शिविर में उसे शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया था। युवक के अनुसार, घर पहुंचते ही उसके माता-पिता और मोहल्ले के लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने उसे धमकी दी कि वह शिव की पूजा बंद कर दे, नहीं तो उसे जान से मार देंगे। शाकिर ने बताया कि उसे दो दिन तक घर में भूखा रखा गया। गुरुवार सुबह एक बार फिर युवक के परिजन और मोहल्ले के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा। पुलिस को दी गई शिकायत में शाकिर ने कहा कि उसे अपने ही घर में जान का खतरा है और वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। शाकिर ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पिता कोई काम नहीं करता। वह रोज उससे 500 रुपये लाने का दबाव बनाता है। पिता ने उसे भीख मांगने, चोरी या डकैती करने तक को कहा, लेकिन शाकिर ने मेहनत-मजदूरी का रास्ता चुना। फलावदा पुलिस युवक की शिकायत पर तुरंत उसके घर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:27 pm

डीजल शेड के कर्मचारियों को 50 हजार का सम्मान:जोधपुर दौरे पर पहुंचे जीएम बोले- अभी गोल्डन पीरियड, तेजी से बढ़ाएं इंफ्रास्ट्रक्चर व यात्री सुविधाएं

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ गुरुवार को एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे कार्यों में गुणवत्ता व नवाचार को बढ़ावा देने के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। यहां उन्होंने कहा कि अभी गोल्डन पीरियड है और इसका फायदा इंफ्रास्ट्रक्चर व यात्री सुविधाएं तेजी से बढ़ाने में करना चाहिए। उन्होंने डीजल शेड कार्मिकों के उल्लेखनीय कार्यों के लिए 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इससे पहले उनके आगमन पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दौरे की शुरुआत में महाप्रबंधक ने भगत की कोठी स्थित डीजल शेड का गहन निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शेड परिसर में चल रहे इलेक्ट्रिक लोको शेड के सिम्युलेटरी निर्माण कार्य की प्रगति और संबंधित इंजीनियरों से जानकारी प्राप्त की। बाद में सभा कक्ष में आयोजित प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीजल से इलेक्ट्रिक लोको में रूपांतरण की दिशा में चल रहे कार्यों का आंकलन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने शेड के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “डीजल एवं इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के सतत उच्चस्तरीय अनुरक्षण के लिए समस्त शेड कर्मी बधाई के पात्र हैं।” उन्होंने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और रेल प्रशासन की उपलब्धियों को सराहा। कर्मचारियों को 50,000 रुपए का सम्मान निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ ने ट्रैक्शन मोटर विभाग का भी जायजा लिया और कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी चुनौतियों, समस्याओं और सुझावों को जाना। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। यहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन के लिए शेड के कर्मचारियों को रू. 50,000 की प्रोत्साहन राशि भेंट की। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के संदेश हेतु पौधारोपण भी किया। जोधपुर में 170 इलेक्ट्रिक रेल इंजनों की मेंटिनेंस, देश में दूसरे नंबर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल शेड) राजकुमार शर्मा ने बताया कि, “2023 से प्रारंभ हुए इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव संचालन के तहत अभी डीजल शेड कुल 170 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स का अनुरक्षण कर रहा है, जिसमें अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण बेहद सहायक सिद्ध हो रहे हैं।” महाप्रबंधक ने इन संसाधनों का निरीक्षण करते हुए बताया कि, “साल 2025 में भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में भगत की कोठी डीजल शेड को तीन फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड्स की श्रेणी में द्वितीय श्रेष्ठ शेड घोषित किया गया है।” महाप्रबंधक ने इस उपलब्धि के प्रतीक स्वरूप प्रदान की गई शील्ड का भी अवलोकन किया। मंडल रेल कार्यालय में ली समीक्षा बैठक अन्य कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक अमिताभ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां उन्होंने मंडल की ट्रेनों की पंक्चुअलिटी, विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, उपलब्धियों और ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनों की समीक्षा की। साथ ही, सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल शेड) राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) मनोहर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/गति शक्ति प्रवेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पॉवर) जोगेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (टीआरडी) विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर नीतीश कुमार सहित शेड के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:24 pm

ललितपुर में बादलों ने खींच लिया डैम का पानी:पिकअप बही, 24 घंटे बारिश से रेलवे ट्रैक डूबा

ललितपुर में 24 घंटे से बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर सजनाम बांध फुल हो गया है। इस बीच डैम से आसमान में पानी उठते दिखाई दिया। यह नजारा बवंडर जैसा था। पानी एक मोटी धार आसमान में बादलों के बीच जाकर गुम हो जा रही थी। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे किसी ने नदी से कोई पाइप आसमान तक जोड़ दी है। घटना बुधवार की दोपहर की है। तीन साल पहले 21 अगस्त को भी सजनाम डैम में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। ललितपुर में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। इससे हालात बिगड़ गए हैं। 14 में से 11 बांध भर चुके हैं। जिनके गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इससे शहजाद नदी उफान पर है। गढ़िया व नदीपुरा में पुल डूबने से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है। ललितपुर में शहजाद नदी उफान पर आ गई है। गढ़िया गांव के पास बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। तेज बहाव में एक पिकअप फंस गई। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला। ललितपुर में रेलवे ट्रैक डूबा, पंपिंग सेट से पानी निकाल रहे ललितपुर में बारिश के चलते ललितपुर रेलवे स्टेशन के निकट देवगढ़ क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे रेल पटरी पर जलभराव हो गया। कर्मचारी पंपिंग सेट निकालकर पटरियों के बीच में भरे पानी को निकाल रहे हैं। ललितपुर में माता टीला के 20 और गोविंद सागर बांध के 18 गेट खोले गए ललितपुर में बारिश से माता टीला बांध फुल हो गया है। बांध के 20 गेट खोलकर 92,880 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बेतवा नदी उफान पर है। वहीं, गोविंद सागर बांध के 18 गेटों के जरिए 11,754 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे शहजाद नदी में तेज बहाव हो गया। अब तक कितनी बार खोले गए बांध

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:24 pm

पंचकूला में कैबिनेट मंत्री गोयल बोले-सड़कों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं:लोगों की शिकायतें सुनी, मौके पर निपटारा किया; अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

पंचकूला में आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्पष्ट कहा है कि फिरनी और मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कब्जे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री गोयल ने अध्यक्षता की। बैठक में कुल 15 शिकायतें सुनी गईं। इनमें से पांच शिकायत रद्द कर दी गई और एक का पहले ही समाधान हो चुका था। शेष मामलों के जल्द निपटारे के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गलत रिपोर्टिंग के एक मामले में संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और जवाब के बाद चार्जशीट करने के आदेश दिए गए। 15 अगस्त से पहले ट्यूबवेल लगाने का आदेशअंबका गांव में ट्यूबवेल संबंधी शिकायत पर मंत्री ने 15 अगस्त से पहले ट्यूबवेल लगाने का आदेश दिया। बुर्जकोटिया की जर्जर सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। कच्चे रास्ते की कनेक्टिविटी के मुद्दे पर विधायक शक्ति रानी शर्मा के सहयोग से समाधान निकालने को कहा गया। गांव अलीपुर और खटौली में 100-100 गज के प्लॉट आवंटन पर अधिकारियों को लाभार्थियों को जल्द से जल्द प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दबकौरी गांव में कब्जा हटवाने के आदेश और यदि निर्माण हो चुका है तो ध्वस्त करने की हिदायत दी। गाड़ियों से अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण और समाधान के निर्देश दिए। साथ ही पानी के बहाव को गांव की ओर रोकने के लिए डंगा लगाने हेतु बजट उपलब्ध कराने की घोषणा। जमीन खरीद में भुगतान से जुड़ी शिकायत पर राशि की शीघ्र रिकवरी के आदेश दिए है। अधिकारियों को दी सख्त हिदायतमंत्री ने स्पष्ट किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाधान का मंच हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि हर शिकायत का गंभीरता से अध्ययन कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि वे मंत्री के निर्देशों को आदेश समझकर अमल करें और सभी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, नगर निगम कमिश्नर आर.के. सिंह, पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:22 pm

धमतरी में एक ही दिन में 4 अलग-अलग सड़क हादसे:दो बाइक भिड़ंत और एक कार दुर्घटना में 9 लोग घायल, 4 लोग बाल-बाल बचे

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में कुल 9 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक कार दुर्घटना में 4 लोग बाल-बाल बच गए। जिले के अर्जुनी, बोराई, सिहावा और रुद्री थाना क्षेत्र में ये हादसे हुए। पहला हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी के पास हुआ। यहां दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए। घायलों में भेशु सोरी (36), अंबिका सोरी (33) और उनके दो बच्चे डाबिल सोरी (5) और तोषी (3) शामिल हैं। ये सभी सतमरा गांव के निवासी हैं। वे धमतरी के एक निजी अस्पताल से अपने परिजन को देखकर वापस लौट रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर भानु पटेल (22) और रूपेश सर्वे (19) सवार थे। दोनों पेरपार के निवासी हैं और आमदी से धमतरी की ओर आ रहे थे। टक्कर के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दूसरा हादसा सिहावा थाना क्षेत्र के बेलर गांव के पास हुआ। मुकेश निषाद (22) रानीगांव से सब्जी खरीदने बाइक से बेलरगांव बाजार जा रहा था। इसी दौरान लोकेंद्र साहू से उसकी टक्कर हो गई। दोनों घायल हो गए।लोकेंद्र साहू भखारा का निवासी है और बेलर में पढ़ाई करता है। पहले उन्हें नगरी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरा मामला बोराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। यहां एक अज्ञात कार की टक्कर से युवक मतेश कुमार सलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नगरी के अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे में बाल-बाल बचे परिवार के लोग चौथा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। गंगरेल डैम से लौट रहा एक परिवार कार में सवार था। रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर जंगल की ओर उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का सामने हिस्सा और पिछला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया, लेकिन कार में बैठे 4 लोग बाल-बाल बच गए।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:18 pm

मंडला में भी ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पड़ताल:कान्हा नेशनल पार्क के पास जमीन, 10 लग्जरी कमरों का रिजॉर्ट और हाईवे पर ढाबा मिला

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार से शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को मंडला में पड़ताल की। जांच के दौरान टीम को कान्हा नेशनल पार्क के मोचा में जमीन मिली है। इसके अलावा मराठा रेस्टॉरेंट के बगल में 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिजॉर्ट भी मिला है। इसके सामने के हिस्से में दुकानें भी हैं। ईओडब्ल्यू की टीम को मंडला के बबेहा गांव में नेशनल हाईवे 30 पर एक ढाबा भी मिला है। टीम अभी मोचा और बबेहा में मिली इन संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों के दस्तावेजों और स्वामित्व की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:18 pm

संभल व्यापारिक सम्मेलन में पहुंचे नंद गोपाल नंदी:बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीतिक हैसियत खत्म, भाजपा छोड़ने का पछतावा

संभल के चंदौसी शहर में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में गुरुवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे। व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नंदी ने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश को लोग उल्टा प्रदेश कहते थे। सपा, बसपा और कांग्रेस ने इसे बीमारू प्रदेश की पहचान दी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी ने छलांग लगाई है। उत्तर प्रदेश 2017 से 2022 तक बीमारु राज्य से उत्तम प्रदेश बना। अब यह सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधी और माफिया जो हर गली-मौहल्ले में थे, वे या तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। या कुछ ऐसी जगह चले गए हैं जहां से वापस आना असंभव है। स्वामी प्रसाद मौर्य के शुद्धिकरण और कांवड़ियों पर दिए बयान पर नंदी ने कहा कि मौर्य की पूरी राजनीतिक हैसियत मिट्टी में मिल चुकी है। वे इस तरह के अनाप-शनाप बयान देकर चर्चा में रहने का प्रयास कर रहे हैं। जनमानस जानता है कि जब वे 2022 में बीजेपी छोड़कर गए थे। अब उन्हें बहुत पछतावा है और उसी खीझ को उतारने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। नंदी ने कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर पर बाबा भोलेनाथ को मानने वाले लोग हर-हर महादेव का नारा लगा रहे हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर, काशी कॉरिडोर, विद्याजल कॉरिडोर और कल्कि में विकास कार्य हो रहा है। नैमिषारण्य और मथुरा में भी तेजी से विकास कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, अंकित जैन, सुधीर मल्होत्रा, कमल कौशल वार्ष्णेय, सरिता गुप्ता, आशा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:15 pm

बेकाबू होकर प्राइवेट ट्रेवल्स पलटी, 15 घायल:सड़क पर गड्ढों से बिगड़ा था बैलेंस, राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने मदद की

बागरा के बस स्टैंड के पास तालाब किनारे आकोली रोड पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास सूरत से आ रही एक ट्रेवल्स की बस तालाब किनारे सड़क के पास खड्डों में संतुलन बिगड़ जाने से पलटी खा गई। बस में करीब 15 सवारी सवार थी जिनको मामूली चोटें आईं। बस पलटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। इसमें बागरा निवासी जालम सिंह सिंदल, सकाराम राव, भीमाराम मेघवाल और अमित कुमार सहित कई लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे। तथा बस में सवार लोगों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि हादसे से करीब 10 फीट पर बिजली विभाग की बड़ी डीपी लगी हुई है जिसे तुरन्त बंद करवाया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही बागरा पुलिस मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को संभाला हादसे की भनक लगते ही बड़ी संख्या लोग मौके पर पहुंचे 1 घंटे बाद क्रेन बुलाकर बस को सीधा करवाया जा सका। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वही रास्ते के दोनों को वाहनों व लोगों की भीड़ लगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:15 pm

टेंडर विवाद; कांग्रेस हमलावर हुई तो महापौर बचाव में उतरी:कहा- तकनीकी खामियों की वजह से टेंडर हुआ निरस्त, फिर बोली-घटिया काम हो रहा था

अंबिकापुर नगर निगम में 3.34 करोड़ रुपये के टेंडर को कैंसिल करने को लेकर कांग्रेस हमलावर हुई तो महापौर मंजूषा भगत बचाव में उतर गईं। महापौर ने कहा कि तकनीकी कारणों से टेंडर को कैंसिल किया गया है। यह नगर निगम आयुक्त का अधिकार है। टेंडर कैंसिल करने का कोई ठोस कारण महापौर नहीं बता सकी तो उन्होंने निगम में कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल की खामियां गिनाईं। दरअसल, नगर निगम अंबिकापुर में सड़कों की मरम्मत, नए सीसी सड़कों का निर्माण एवं नालियों के निर्माण के लिए निविदा बुलाई गई थी। इन निविदाओं को जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई को निरस्त कर दिया। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगा दी। कांग्रेस ने एक सप्ताह में सड़कों का सुधार नहीं होने और व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी। महापौर ने कहा- 13 करोड़ की निविदा प्रक्रिया में टेंडर निरस्त करने का कोई ठोस कारण महापौर मंजूषा भगत नहीं बता सकीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि टेंडर पुराने SOR-2024 पर जारी कर दिया गया था। तकनीकी कारणों से टेंडर निरस्त किया गया है, जिसपर कांग्रेस आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य घटिया हो रहे थे। इसलिए सुधार जरूरी है। महापौर ने बताया कि नगर पालिका निगम के आंतरिक क्षेत्रों में सड़क डामरीकरण, नाली एवं अन्य विकास कार्य के लिए 13 करोड़ की ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया में है। वर्तमान वर्षा काल में डब्ल्यूएमएम, मलबा एवं अन्य फिलिंग मटेरियल से लगभग 20 लाख का कार्य कर लिया गया है एवं कार्य सतत चालू है। वर्षा काल के तुरंत बाद अति वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण-पैच वर्क 5 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। बारिश के बाद शुरू होगा फोरलेन का काम महापौर ने बताया कि शहर के प्रवेश के 5 मुख्य सड़कों गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड, अग्रसेन चौक से लुचकी घाट तक, लरंगसाय चौक से रामानुजगंज मार्ग, अम्बेडकर चौक से वाराणसी मार्ग एवं बिलासपुर चौक से बिलासपुर मार्ग एनएच तक फोर लेन का काम स्वीकृत है और निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। पिछले लगभग 6 माह में सड़क, नाली अन्य विकास कार्य हेतु शासन से 70.40 करोड़ रुपए निगम को मिले हैं। कांग्रेस शासनकाल में शहर की दुर्दशा महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर को पहली बार राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्व के समय वर्ष 2022 में हम लोग स्वच्छता के क्षेत्र में 5 स्टार से लुढ़ककर 3 स्टार में आ गये थे। पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में अनियमित, अवैध बसाहट के कारण शहर के अनेकों स्थानों पर जल भराव हो रहा है। दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू को शहर के 43 स्थानों में नाला निर्माण हेतु 42.61 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा गया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एमआईसी सदस्य मनीष सिंह, जितेन्द्र सोनी, श्वेता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:15 pm

सीकर के रास्ते वाली ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव:जयपुर जंक्शन की बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से संचालित होगी, 1 महीने तक रहेगा बदलाव

जयपुर रेलवे स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य जारी है। यहां एयर कॉनकोर्स के फेज 1 और 2 का काम जारी है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट और स्टेशन में बदलाव किया है। इनमें सीकर के रास्ते चलने वाली चार ट्रेन शामिल है। जिनकी स्टार्टिंग और एंडिंग अब जयपुर जंक्शन की बजाय ढेहर का बालाजी से होगी। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:11 pm

मैहर में पत्नी की मौत में पति गिरफ्तार:परिजनों के अलग-अलग बयान से आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

मैहर थाने के सामने महजबीन बेगम उर्फ सीमा की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस ने उसके पति मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया है। जांच में पाया गया कि पति अपनी पत्नी पर गलत संदेह करता था। उसे प्रताड़ित करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना आया है। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में 'एंटीमार्टम हैंगिंग लीडिंग टू कार्डियो रेस्पाइरेट्री फेल्युअर रिजल्टिंग इन डेथ' लिखा है, लेकिन महिला ने खुद फांसी लगाई है या उसे किसी ने फांसी लगाकर मार दिया। यह साफ नहीं हो पा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महजबीन ने अपनी भाभी परवीन बानो को बताया था कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहती। उसने कहा था कि उसका पति उसे बहुत ज्यादा प्रताड़ित करता है। वहीं पुलिस की जांच के दौरान मोहम्मद शमीम अलग-अलग बयान दे रहा था। पहले उसने गिरने से, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही। पुलिस ने जब आत्महत्या में इस्तेमाल दुपट्‌टा मांगा तो वह नहीं दे सका। उसका कहना था कि उसने फांसी लगाने वाले दुपट्टे को कचरे में फेंक दिया। मामले में मृतका के पति, पुत्र मोहम्मद दानिश उर्फ छोटू, भाभी परवीन बानो और बहन शबाना बेगम के बयान अलग-अलग पाए गए। पति ने पहले पुलिस को बताया था कि 21 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे वे सभी खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। 22 जुलाई को रात करीब 2:40 बजे जब वह उठा तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। तलाश करने पर वह गैलरी में बाथरूम के पास जमीन पर लेटी मिली और कोई हरकत नहीं कर रही थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी पति ने अपने पड़ोसी नफीस खान के साथ थाने में जाकर पत्नी के आत्महत्या के प्रयास की मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:10 pm

सांसद और कुलपति ने सनी को किया सम्मानित:सनी बोले इंटरनेशनल गेम्स में लाउंगा मेडल, परिवार व कोच ने जताई खुशी

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र सनी सिंह ने एक बार फिर शहर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ में 16 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। सनी की इस कामयाबी पर आज उन्हें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल ने विशेष रूप से सम्मानित किया। दोनों ने सनी को उनकी मेहनत और लगन के लिए सराहा और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। सनी बोले: रुकने वाला नहीं हूं, अगला लक्ष्य इंटरनेशनल मेडल सम्मान समारोह में सनी सिंह ने कहा: इस जीत का पूरा श्रेय मैं अपने कोच और परिवार को देता हूं। उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं यहां नहीं रुकूंगा, अब मेरा अगला लक्ष्य इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतना है। परिवार और कोच की प्रतिक्रिया सनी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता ने कहा: आज मेरा बेटा न सिर्फ हमारा, बल्कि पूरे गोरखपुर का नाम रोशन कर रहा है। हमें उस पर गर्व है। उनके कोच ने भी सनी की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा: सनी ने बहुत कड़ी मेहनत की है। वह सुबह-शाम लगातार अभ्यास करता था और आज उसकी मेहनत रंग लाई है। वह भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक जाएगा। सनी की सफलता की खबर से विश्वविद्यालय परिसर में भी खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र और शिक्षक सभी ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:08 pm

जयपुर में विपिन हत्याकांड में कुल 8 बदमाश अरेस्ट:रंजिश में हत्या कर रुतबा बढ़ाना चाहते थे, पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से दबोचा

जयपुर पुलिस ने विपिन हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 8 बदमाशों को अरेस्ट किया है। रंजिश के चलते हत्या से गैंग अपना रुतबा बढ़ाना चाहती थी। पुलिस टीमों ने जगह-जगह दबिश देकर सभी बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रुतबा बढ़ाना चाहते थे आरोपी डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- विपिन हत्याकांड में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस (30) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली हाल भट्‌टाबस्ती व शादाब खान (20) निवासी पालड़ी मीणा जामडोली हाल भट्‌टाबस्ती को अरेस्ट किया था। जिसके बाद हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों से दबिश देकर हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद दाऊद (20) निवासी बासबदनपुरा गलता गेट, दानिश (18) निवासी गढ़वाल उत्तराखंड हाल पालड़ी मीणा जामड़ोली, मोहम्मद फरमान (18) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली, गुलजार (21) निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पालड़ी मीणा जामडोली, अरमान कुरैशी उर्फ अमन (18) निवासी पालड़ी मीणा जामड़ोली और रियान उर्फ बिट्‌टू (22) निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश में हत्या कर अपना रुतबा बढ़ाना बताया है। 20 जुलाई को हुई थी हत्या गौरतलब है कि 20 जुलाई की रात को जामड़ोली में विपिन की चाकू घोंट कर हत्या कर दी गई थी। पुरानी रंजिश में हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- बदला पूरा हुआ। हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर आगरा रोड पर हाईवे जाम करने की कोशिश की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देकर भट‌्टाबस्ती से हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अनस और शादाब को पकड़ा था। पुलिस से मारपीट कर भागने की कोशिश के दौरान अनस के पैर में गोली लगी थी, वहीं शादाब के पटरियों पर गिरने पर पैर टूट गया था।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:07 pm

फरीदाबाद में नकली पुलिसकर्मी ने कारोबारी को लूटा:बैंक जाते समय रोका, तलाशी के बहाने 2 लाख रुपए और सोने की चेन छीनी

फरीदाबाद में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवक ने एक मार्बल कारोबारी से 2 लाख रुपए नकद और सोने की चेन लूट ली। घटना बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे की है, जब ग्रेटर फरीदाबाद निवासी गौरव जैन, जो मार्बल का कारोबार करते हैं, सेक्टर-16 स्थित एक बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे थे। घटना फरीदाबाद शहर के सेंट्रल थाना क्षेत्र की है। गौरव जैसे ही नीलम फ्लाइओवर से उतरकर ओल्ड फरीदाबाद की ओर बढ़े, तभी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक लिया। युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि वह अवैध कार्य कर रहा है। इसके बाद तलाशी लेने के बहाने गौरव की गाड़ी की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी खराब निकलेतलाशी के दौरान युवक ने गौरव के पास रखे दो लाख रुपए और उनके गले से सोने की चेन उतरवा ली। इतना सब कुछ करने के बाद युवक ने गौरव को धमकाया और मौके से फरार हो गया। घटना से घबराए गौरव जैन ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर सेंट्रल थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन वे खराब पाए गए। इसके बाद टीम ने पास ही स्थित एक आभूषण विक्रेता की दुकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल की, जिनमें कुछ सुराग मिले हैं। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:05 pm

श्री सर्वतोभद्र जैन महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज:महिलाओं ने हरे परिधान पहनकर किया डांस

आगरा में सावन की हरियाली और तीज के उल्लास के बीच श्री सर्वतोभद्र जैन महिला मंडल, बल्केश्वर की ओर से 24 जुलाई को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमला नगर स्थित सेंट्रल बैंक रोड पर बीकानेर एक्सप्रेस इन रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र के जाप और भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मंडल की सभी महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान पहनकर सावन के गीतों पर नृत्य किया और पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। तीज के इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृद्धजनों का सम्मान रहा, जिन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की संयोजक बबीता जैन और खुशबू जैन रहीं। बबीता जैन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे समाज में एक जुटता बढ़ती है और अपनी संसकृति से जुड़े रहते हैं। कार्यक्रम में आरती जैन, नेहा जैन, सीमा जैन, अंशु जैन, सोनिका जैन, सारिका जैन, शिल्पी जैन, रेनू जैन समेत महिला मंडल की सभी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकजुटता और परंपराओं को सहेजने के संदेश भी दिए गए।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:05 pm

10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:कासगंज में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने बिलराम बस स्टॉप से पकड़ा

कासगंज की कोतवाली ढोलना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। आरोपी काफी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। कासगंज के एसपी अंकित शर्मा के निर्देश पर जनपद में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य मामलों में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को कोतवाली ढोलना पुलिस ने बिलराम बस स्टॉप के पास से एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नाजिम पुत्र अफजाल के रूप में हुई है। वह कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के बिलराम कस्बे के मोहल्ला कस्साबान का रहने वाला है। नाजिम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह इस मामले में फरार चल रहा था।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:04 pm

सहकार जीवन रक्षा बीमा योजना की समीक्षा:किसानों के लिए रिस्क रिलीफ फंड बनाने का प्रस्ताव, प्रीमियम होगा कम

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा है कि किसानों को अधिक राहत देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने गुरुवार को अपेक्स बैंक सभागार में सहकार जीवन रक्षा बीमा योजना की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि अल्पकालीन सहकारी साख संरचना के अंतर्गत फसली ऋण लेने वाले किसानों के बीमा के लिए व्यावहारिक विकल्प तलाशे जाने चाहिए। इससे किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम होगा और दावों का निस्तारण आसानी से हो सकेगा। दक ने बताया कि पिछले वर्षों में बीमा कंपनियों द्वारा वसूले जाने वाले प्रीमियम और क्लेम की राशि में काफी अंतर देखा गया है। बीमा कंपनियां किसानों से अधिक प्रीमियम वसूलती हैं, लेकिन दावों के भुगतान में बहुत कम राशि देती हैं। इससे किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सहकारिता मंत्री ने किसानों को बीमा कंपनियों की मनमानी से बचाने और आर्थिक राहत देने के लिए रिस्क रिलीफ फंड बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस संबंध में तैयार किए गए ड्राफ्ट पर स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर उनके सुझाव भी लिए गए। वर्तमान में बीमा कंपनियां अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरें वसूलती हैं। प्रस्तावित रिस्क रिलीफ फंड के अंतर्गत सभी आयु वर्ग के किसानों के लिए एक समान प्रीमियम दर निर्धारित की जाएगी। इस फंड का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रीमियम राशि के रूप में ऋण राशि का एक प्रतिशत का प्रावधान उचित रहेगा। इससे किसानों को ऋण राशि के अनुपात में ही प्रीमियम देना होगा, जो वर्तमान बीमा कंपनियों द्वारा ली जा रही राशि से कई गुना कम होगा। दक ने इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न केंद्रीय सहकारी बैंकों, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों और पैक्स से जुड़े जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के सुझाव भी सुने। इन सुझावों को परीक्षण के उपरान्त नई योजना में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा की जा रही इस पहल के लिए श्री दक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल सहित संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों एवं पैक्स से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 9:00 pm

लखनऊ में नाम बदलकर शादी का झांसा दिया:आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण किया

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने खुद को आकाश (बदला हुआ नाम) बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया। जब छात्रा को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है और पहले से शादीशुदा है, तो उसने घर में शिकायत करने की बात कही। इस पर आरोपी ने उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक उसका शोषण करता रहा। इसी मामले से जुड़ी एक अन्य घटना 21 जुलाई 2025 को सामने आई, जब आरोपी ने पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की नाबालिग बहन के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े और आरोपी अपना मोबाइल और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 23 जुलाई 2025 को पीड़िता के परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिवार अपने पैतृक गांव में हुई एक मौत के कारण अंतिम संस्कार के लिए गए थे और वापस आने के बाद उन्होंने यह शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। यह मामला लव जिहाद के रूप में दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:58 pm

स्कूल वाहन और ओवरलोड ट्रक सीज:महराजगंज में 52 वाहनों का चालान, ₹2 लाख जुर्माना वसूला

महराजगंज में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एआरटीओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह अभियान फरेंदा रोड, परतावल रोड सहित प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया। अभियान के दौरान बिना फिटनेस और आवश्यक कागजात के चल रहे एक स्कूल वाहन को सीज कर आईटीएम चौकी के सुपुर्द किया गया। इस वाहन में मानक से अधिक बच्चे बैठाए गए थे, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में थी। साथ ही एक ओवरलोड मिनी ट्रक को भी जब्त किया गया। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरेंदा बाईपास, परतावल चौक और कतरारी क्षेत्रों में कुल 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इनमें से 52 वाहनों का चालान किया गया और करीब ₹2 लाख का जुर्माना वसूला गया। चालान किए गए वाहनों में 12 चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फरेंदा मार्ग पर पकड़ा गया स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन कर रहा था। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:56 pm

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर ले गया बदमाश:शिवपुरी में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हुआ, खरीदारी करने पहुंची थी

शिवपुरी शहर के टेकरी बाजार में गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से अज्ञात बदमाश ने मंगलसूत्र झपट लिया। वारदात के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है। वन विहार कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुष्पा त्यागी अपनी भतीजी के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार आई थीं। जब वह सामान लेकर वापस लौट रही थीं, तब सुनार गली के पास एक अज्ञात युवक ने उनके गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। इसके बाद वह भीड़ में गायब हो गया। पीड़िता के अनुसार, उनका मंगलसूत्र लगभग 50 हजार रुपए का था। इसमें एक सोने का पैंडल भी लगा हुआ था। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई और उन्होंने शोर मचाया। लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। बाद में महिला कोतवाली थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब टेकरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:56 pm

लखनऊ की मशहूर प्रकाश कुल्फी पर CGST का छापा:अमीनाबाद, चौक समेत 5 ठिकानों पर टैक्स क्लासिफिकेशन को लेकर चल रही जांच

लखनऊ में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) की टीम ने गुरुवार को अमीनाबाद की मशहूर प्रकाश कुल्फी के पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान खाद्य उत्पादों से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की। कार्रवाई से व्यापारियों में हलचल मच गई, क्योंकि प्रकाश कुल्फी लखनऊ ही नहीं, देशभर में अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए पहचानी जाती है। CGST विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अमीनाबाद और चौक स्थित दुकानों के साथ ही गोमतीनगर, आलमबाग और फर्म के मुख्य कार्यालय पर भी कार्रवाई की गई। टीम के सदस्यों ने सभी जगह दस्तावेजों और टैक्स रिटर्न की जांच की। खास तौर पर उत्पादन की प्रकृति और उसके वर्गीकरण यानी प्रोडक्ट क्लासिफिकेशन को लेकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। मिल्क प्रोडक्ट्स के टैक्स स्लैब पर सवाल सूत्रों के अनुसार, छानबीन का कारण प्रकाश कुल्फी द्वारा बेचे जा रहे विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट्स, कुल्फी, आइसक्रीम जैसे उत्पादों पर लगने वाले टैक्स स्लैब को लेकर सामने आई शिकायत थी। नियमों के अनुसार, इन सभी उत्पादों पर अलग-अलग जीएसटी दरें तय हैं। परंतु, प्रकाश कुल्फी द्वारा इन्हें एक ही श्रेणी में टैक्स अदा करने की सूचना मिलने पर विभाग सक्रिय हुआ। दस्तावेज लेकर लौटी टीम, कार्रवाई आगे भी संभव जांच के बाद टीम ने सभी स्थानों से दस्तावेज जब्त कर अपने कार्यालय ले गई है। फिलहाल दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर अगली कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि CGST की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। मालिक बोले- रूटीन जांच थी, अफवाहों पर ध्यान न दें उधर, अमीनाबाद प्रतिष्ठान से जुड़े प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि विक्की ने बताया कि यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य रूटीन जांच थी। CGST टीम ने सवाल किए, हमने पूरा सहयोग किया। अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है, सबकुछ नियम के तहत हुआ। शहर में कई आउटलेट्स, बड़ी ब्रांड बन चुकी है प्रकाश कुल्फी प्रकाश कुल्फी के लखनऊ में कई आउटलेट्स हैं, जिनमें चौक, अमीनाबाद, गोमतीनगर, आलमबाग प्रमुख हैं। दशकों पुरानी यह मिठाई की दुकान अब एक स्थापित ब्रांड का रूप ले चुकी है और बाहर से आने वाले पर्यटकों के बीच भी इसकी मांग बनी रहती है। .......................... यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में पेट्रोल पंप पर महिला की रंगबाजी...VIDEO: चप्पल से मारकर युवकों को धमकाया, पहले तेल भराने के लिए दीं गालियां लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर एक महिला ने जमकर रंगबाजी की। घटना का 40 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें महिला पहले पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों फिर उसके बाद तेल भराने पहुंचे अन्य लोगों को धमका रही है। हाथ में चप्पल लेकर महिला अन्य लोगों को गाड़ियां हटाने को कह रही है। चप्पल फेंककर लोगों को मार रही है। इस दौरान महिला को रोकने का प्रयास कुछ लोगों ने किया तो महिला ने उन्हें गालियां देकर दौड़ा लिया। इस दौरान महिला से लोग बचते हुए नजर आए हैं। मौके पर महिला दावा कर रही है कि वह पहले पेट्रोल पंप पर पहुंची थी। इसलिए वह पहले तेल डलवाएगी। पहला नंबर उसका है। यह खबर भी पढ़ें

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:56 pm

रायपुर में बोरी के अंदर मिली लाश:पत्थर खदान में पानी में तैर रही थी बोरी, पुलिस जांच में जुटी, मृतक की पहचान नहीं

रायपुर में एक बोरी के अंदर लाश मिली है। बोरी एक पत्थर खदान में पानी के ऊपर तैर रही थी। तभी बोरी के बाहर किसी ने पैर देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है। राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे के करीब बेंद्री गांव के पास पत्थर खदान में एक लाश की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश एक बोरी के भीतर थी। लाश का पैर बोरी से बाहर निकला हुआ था। बॉडी तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। गुमशुदगी की शिकायत की भी जांच की जा रही है। मौके पर FSL और क्राइम की टीम भी मामले में जांच में जुट गई है। पंचनामा के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:53 pm

लखनऊ में महाकाल की नगर भ्रमण यात्रा:ढोल-नगाड़ों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, हर हर महादेव का जयघोष हुआ

लखनऊ के राजेन्द्र नगर स्थित श्री महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की पालकी यात्रा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। यात्रा डमरुओं, ढोल-नगाड़ों और हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुरू हुई। यात्रा का आरंभ महाकाल मंदिर से हुआ। यह रानीगंज नाका चौराहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस नगर भ्रमण में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशेषकर महिलाओं और युवाओं की भागीदारी रही। देखिए तस्वीरें... उज्जैन की परंपरा का अनुसरण किया मंदिर व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि यात्रा से पहले उज्जैन की परंपरा का अनुसरण किया गया। बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया गया। उनका श्रृंगार किया गया और 56 भोग अर्पित किए गए। इसके बाद विशेष आरती कर पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के दौरान भक्तों ने जगह-जगह फूलों से पालकी का स्वागत किया। 'हर हर महादेव' के जयकारे लगाए गए। यह यात्रा विशेष पुलिस सुरक्षा के बीच निकली। मिष्ठान्न और फल की व्यवस्था स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जल, मिष्ठान्न और फल की व्यवस्था की। डीजे, भजन और धार्मिक गीतों के साथ यात्रा लगातार आगे बढ़ती रही। हर जगह आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला। धार्मिक आस्था का प्रतीक शाम 7 बजे मंदिर परिसर में इस यात्रा का समापन हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता नजर आया। महाकाल बाबा की यह यात्रा लखनऊवासियों के लिए एक दिव्य अनुभव रही।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:51 pm

नवाबगंज में नगर निगम कर्मचारी पर चापड़ से हमला:घायल पार्षद ने पार्षद के घर में घुसकर बचाई जान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कानपुर के नवाबगंज में दबंगों ने एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड और धारदार हथियार से इस कदर पीटा कि युवक की जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक ने क्षेत्रीय पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। युवक का गंभीर हालत में हैलट के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में तीन नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है। इसके साथ ही एक आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। 15 लोगों ने चापड़ और लाठी-डंडे से पीटकर कर दिया मरणासन्न बेनाझाबर ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले आनंद सिंह नगर निगम में संविदा कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले नवाबगंज में रहने वाले इलाके के दबंग मोहित सिंह एक रिक्शे वाले को मार रहे थे। विरोध करने पर आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट की। साथ ही नवाबगंज पुलिस से साठगांठ कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद से आरोपित उनसे रंजिश मानने लगे थे। बीते बुधवार को उनके कॉलोनी में एक व्यक्ति का निधन हो गया था। इसके चलते वह पार्षद महेंद्र कुमार पांडेय के घर पर शव रखने वाली डीप फ्रीजर लेने गए थे। आरोप है कि इस दौरान मोहित सिंह ने पिता जालिम सिंह समेत 12 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उन पर चापड़, लाठी-डंडे और हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने पार्षद के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित जालिम सिंह के गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:51 pm

नर्मदापुरम में बिहार के मजदूर की मौत:पिपरिया रोड पर दूध वाहन ने मारी टक्कर; कमर-पीठ और हाथ में आई थी चोट

नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर जालसपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े मजदूर की मौत हो गई। बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला मजदूर अपने परिजनों के साथ धान की रोपाई के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, दिलावर आलम (39) अपने साले मुजफ्फर खान, मौसा और अन्य साथियों के साथ सुबह 7 बजे जालसपुर के पास सड़क किनारे खेत जाने की तैयारी में खड़ा था। इसी दौरान पिपरिया से भोपाल की ओर दूध ले जा रही पिकअप (एमपी 04 जीवी 0884) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दिलावर का जबड़ा, कमर, पीठ, बायां हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। साथी उसे नर्मदा अस्पताल ले गए, जहां सुबह 9 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम 4 बजे शव को बिहार के लिए रवाना किया गया। देहात थाना पुलिस ने एएसआई प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में पिकअप चालक दीनानाथ मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:50 pm

मुंबई लोकल में 2024 में 2,282 लोगों की मौत:ट्रैक पार करने और चलती ट्रेन से गिरना मुख्य वजह; 10 साल में 26500 मौतें

मुंबई की लोकल ट्रेन नेटवर्क पर साल 2024 में 2,282 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें ट्रैक पार करने, खंभे से टकराने, चलती ट्रेन से गिरने और प्लेटफॉर्म गैप में फंसने जैसी घटनाओं की वजह से हुईं। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में दी। यह आंकड़े कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल के पूछे गए सवाल के जवाब में दिए गए। शशिकांत ने भीड़भाड़ और सुरक्षा के मुद्दे उठाए थे। रेल मंत्री ने कहा;- कानून-व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। ऐसे मामलों में जीआरपी (रेलवे पुलिस) और जिले की पुलिस काम करती हैं, जबकि रेलवे की सुरक्षा टीम यानी RPF उनकी मदद करती है। मुंबई में सबसे ज्यादा 1,408 लोगों की मौत रेल मंत्री ने बताया कि 2024 में सबसे ज्यादा 1,408 लोगों की मौत मुंबई में हुई। ठाणे में 615, नवी मुंबई में 131 और रायगढ़ में 128 लोगों की जान गई। मुंब्रा स्टेशन के पास हुई एक हाल की दुर्घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसी लोकल ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनके दरवाजे चलती ट्रेन में बंद रहते हैं और स्टेशन पर ही खुलते हैं, जिससे हादसे कम होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जो जरूरत और उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करती है। मुंबई में 10 साल में 26500 से ज्यादा मौतेंमुंबई में रेलवे ट्रैक पर पिछले 10 सालों में 26,500 से ज्यादा लोगों की जान गई। RTI से मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2015 से मई 2025 के बीच मुंबई स्थित रेलवे ट्रैक पर कुल 26,547 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर हुईं। रेलवे ट्रैक पार करने की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जान गई, जिनकी संख्या 14,175 रही। लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक डोर लगाएगा रेलवेरेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार ने मुंबई सबअर्बन एरिया के लिए बनाई जा रही सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजा बंद करने की सुविधा देने का फैसला किया है। कुमार ने कहा कि वर्तमान में चल रहे सभी कोच को फिर से डिजाइन किया जाएगा और मुंबई सबअर्बन एरिया की इन ट्रेनों में दरवाजा बंद करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। महाराष्ट्र में हाल ही में हुए ट्रेन हादसे... 1. ठाणे में लोकल से यात्री गिरे, 4 की मौत और 13 घायल मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। ये सभी ट्रेन के गेट पर खड़े थे। 2. जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री हादसे का शिकार हुए महाराष्ट्र के जलगांव में जनवरी में ट्रेन हादसा हुआ था। लखनऊ से मुंबई जा रही 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री महाराष्ट्र के जलगांव में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। 3. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़, 10 यात्री घायल मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर पिछले साल अक्टूबर में भगदड़ मचने से 10 यात्री घायल हो गए थे। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आई थी, उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:43 pm

युवाओं में नशे की रोकथाम के लिए चलाएं अभियान:राज्यपाल ने कहा- नई पद्धति से शिक्षण हो, नवाचार भी सिखाएं

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्यपाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नवीन शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण और रिसर्च से जुड़ी जानकारियां बच्चों के साथ साझा करने की बात कही। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो साथ ही उनकी बौद्धिक व विश्लेषण करने की क्षमता बढ़ सकें। उन्होंने जिले में संचालित राजकीय स्कूलों व उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या, मिड-डे-मील योजना की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील योजना के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान किये जाने की बात कही। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिले में टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत क्षय रोगियों की संख्या, उनकी स्क्रीनिंग व निक्षय मित्र के माध्यम से उन्हें पोषण किट वितरण करने की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सा विभाग को टी.बी. मुक्ति की दिशा में प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बोले- अधिकारी करें प्रभावी मॉनिटरिंग बैठक में उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना के तहत ई.आर., एफ.आर. व डी.आर. प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा जल जीवन मिशन के तहत एफएचटी कनेक्शन की गति बढ़ाते हुए पेयजल स्त्रोत निर्माण के कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या समाधान की दिशा में जल जीवन मिशन बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। हर घर जल पहुंचाने के लिए अधिकारी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण व भू-जल स्तर सुधार से ‘‘हरियालो राजस्थान’’ की दिशा में प्रदेश अग्रसर हो सकेगा। उन्होंने वर्षा जल के सहेज कर रखने की बात कही जिसके फलस्वरूप जिले में पानी की समस्या से मुक्ति मिले। उन्होंने डिस्कॉम की कुसुम योजना की प्रगति देखी तथा पंचायतीराज की स्वामित्व योजना में जारी किए गए पट्टों पर जानकारी ली। उन्होंने पीएम आवास योजना व एमजीनरेगा के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों व स्वीकृत कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए नरेगा में पौधारोपण, टांका निर्माण व जल संरक्षण के कार्यों को अधिक से अधिक करवाए जाने की बात कही। नगरीय निकायों व ग्रामों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए घर-घर कचरा संग्रहण के माध्यम से एकत्रित किए गए कचरे के समुचित निस्तारण को लेकर निर्देशित किया। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिले में नशीली पदार्थों के अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए युवाओं में नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा नशा मुक्ति कैम्प लगाकर नशे के आदी हो चुके लोगों को नशावृत्ति से मुक्ति दिलाने की बात कही। उन्होंने अवैध नशे के कारोबार में प्रवृत्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिसकर्मियों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर सर्किट हाउस जालोर पहुँचने पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान जिले के कई लोग भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:42 pm

नोएडा में इंजीनियर महिला ने किया सुसाइड:भाई ने पति सास, ससुर समेत 4 के खिलाफ दी शिकायत, घरेलू क्लेश बनी वजह

सेक्टर 74 स्थित आइवी काउंटी सोसायटी में रहने वाली एक आईटी इंजीनियर महिला की बुधवार रात सुसाइड कर लिया। महिला के भाई ने पति, सास-ससुर समेत चार के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में केस दर्ज कराया है। चारों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों का पता करने में जुटी है। फरवरी 2023 में की थी शादीगाजियाबाद नेहरू नगर के अनमोल गोयल की बड़ी बहन दीपिका गोयल की शादी फरवरी 2023 में नोएडा सेक्टर 74 के आइवी काउंटी सोसायटी में रहने वाले आदित्य गोयल संग हुई थी। आदित्य गोयल ग्रेटर नोएडा में बेबी प्रोडेक्ट बनाता है। आरोप है कि जीजा आदित्य घर पर बात करने पर मारपीट करते थे। दहेज में मकान व गाड़ी की मांग करते थे। उन्होंने बुधवार को चार बजे बहन से वीडियो कॉल पर बात की थी। रात करीब पौने नौ बजे कामन ग्रुप पर बहन का बाय भी था। आरोप है कि सभी मैसेज पति, सास ससुर ने टाइप कर भेजे थे। पार्क में घूमने का बहाना बुधवार रात जब फोन पर बात कराने के लिए कहा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने पार्क में घूमने की बात कही। रात करीब सवा दस बजे पता चला कि दीपिका ने फांसी लगा ली है। अस्पताल पहुंचने पर दीपिका मृत अवस्था में मिली। इस मामले में सेक्टर 113 थाने की पुलिस शिकायत लेकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल से दीपिका के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मेमो मिला था। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:42 pm

तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह:अध्यक्ष सहित कार्यसमिति ने ली शपथ

राजसमंद में आज भिक्षु बोधिस्थल परिसर में जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की नवीन कार्यसमिति ने साध्वी उज्ज्वल प्रभा ठाना - 4 की सान्निध्य में शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। इसके बाद प्रेरणा गीत महिला मंडल की बहनों ने गाया। महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष सुधा कोठारी ने नई अध्यक्ष रितु धोका को दायित्व सौपा। नवीन अध्यक्ष रितु धोका ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं नवीन कार्यसमिति की घोषणा की। साध्वी उज्जवल प्रभा ने कहा कि शपथ ग्रहण दायित्व बोध की प्रेरणा है व सर्वोदय विकास का पथ है। गुरुदेव तुलसी ने महिला जागृति का शंखनाद किया। महिलाओं को अपनी शक्ति, क्षमता को आकार देने, लक्ष्य बद्ध होकर चलना सिखाया। तेरापंथ महिला मंडल ने गुरु कृपा से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपने श्रद्धा ,भक्ति एवं समर्पित भाव से सफलता के शिखरों को छुआ है। इस अवसर पर साध्वी अनुप्रेक्षाश्री ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्य डॉक्टर नीना कावड़िया एवं सभा अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की मंत्री कल्पना बड़ोला द्वारा किया गया एवं आभार सह मंत्री डोली बड़ोला ने किया।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:42 pm

बीमार बुजुर्ग को खाट पर 4 किमी ले गई महिलाएं:रीवा के खोरिहान गांव में सड़क नहीं होने पर रातभर नहीं पहुंची एबुलेंस, हालत गंभीर

रीवा की गंगेव जनपद के बहेरा लखन खोरिहान गांव में सड़क न होने के कारण एक बीमार बुजुर्ग को खाट पर लेकर चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि वहां आजादी के 75 साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। जानकारी के अनुसार, गांव के 80 वर्षीय रुचाराम शर्मा को देर रात सीने में तेज दर्द हुआ। एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, इसलिए सुबह होने का इंतजार करना पड़ा। कीचड़ और फिसलन भरे रास्ते से परिजनों और गांव की महिलाओं ने खाट उठाकर उन्हें चार किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। वहां से निजी वाहन से संजय गांधी अस्पताल, रीवा ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बारिश में कट जाता है संपर्क परिजन वनस्पति शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में यह इलाका पूरी तरह आवागमन से कट जाता है। ऐसे में किसी के बीमार होने पर जान बचाना भी चुनौती बन जाती है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की आंखें खोलने के लिए काफी है। विकास के दावे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं। जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया- मामला संज्ञान में आया है। जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि कौन सी सड़क है और क्या कार्रवाई की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:41 pm

साइबर क्राइम रैकेट में जुड़े थे CRE कर्मचारी:फेक आधार कार्ड से सिमकार्ड लेकर साइबर क्रिमिनल्स को बेचते थे

फेक आधार कार्ड से मोबाइल सिमकार्ड लेकर साइबर क्रिमिनल्स को बेचने वाले रैकेट में शामिल 2 और बदमाशों को साइबर क्राइम पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी मालपुरा गेट स्थित वोडाफोन स्टोर पर कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव (CRE) कर्मचारी है। बुधवार को खुलासा करते हुए मास्टर माइंड को अरेस्ट किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 मोबाइल सिमकार्ड, 2 खाली मोबाइल सिम कवर, 2 आधार कार्ड व एक मोबाइल जब्त किया था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। दिल्ली से चल रहा था रैकेट एसपी (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार सिंह ने बताया- साइबर क्राइम पुलिस ने गोपनीय सूचना पर मालपुरा गेट इलाके में दबिश देकर साइबर क्रिमिनल घनश्याम मीणा को अरेस्ट किया था। उसके पास से 7 मोबाइल सिम कार्ड, 2 खाली सिम कवर, 2 आधार कार्ड और एक वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुए थे। आरोपी घनश्याम मीणा से गहन पूछताछ में सामने आया कि उसके पास से बरामद हुई तीन वोडाफोन सिम उसने मालपुरा गेट स्थित वोडाफोन स्टोर के कर्मचारियों से ली थीं। स्टोर के कर्मचारी छाजूराम निवासी झुंझुनूं ने अपने सहकर्मी अभिषेक कुमार निवासी देवली साउथ दिल्ली की मदद से यह रैकेट चलाया हुआ था। जब स्टोर पर दूसरे ग्राहक सिम खरीदने आते थे तो अभिषेक उनके नाम से अतिरिक्त सिम निकाल लेता था और फिर छाजूराम के कहने पर ये अवैध सिम घनश्याम मीणा जैसे लोगों को बेची जाती थीं। आमने-सामने की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच के बाद वोडाफोन स्टोर के दोनों कर्मचारियों को रैकेट से जुड़ होने पर अरेस्ट किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है, जिसमें गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:41 pm

HC ने प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों का रिकार्ड तलब किया:कोर्ट बोला- ऐसी क्या देरी सत्र बीतने के बाद मान्यता दे रहे थे, दाखिलों पर रोक बरकरार

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में गुरुवार को एक बार फिर पैरामेडिकल कॉलेज मान्यता मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पैरामेडिकल काउंसिल की ओर से एक आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि मान्यता में देर हुई है, पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं। इस आवेदन के बाद भी हाईकोर्ट ने पैरामेडिकल काउंसिल के आवेदन को ठुकरा दिया, इसके साथ ही कॉलेजों में दाखिलों और मान्यता की रोक को बरकरार रखा गया है। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर ऐसी कैसी देर कि सत्र बीतने के बाद मान्यता दे रहे थे। मामले पर अब कल शुक्रवार को हाईकोर्ट ने फिर से सुनवाई रखी है। मान्यता पर लगी रोक बरकरार याचिकाकर्ता विशाल बघेल ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि मध्यप्रदेश में एक ही बिल्डिंग में पैरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी काॅलेज चल रहे है। याचिकाकर्ता की दलील पर जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच ने सुनवाई करते हुए प्रदेश भर के पैरामेडिकल काॅलेजों में दाखिलों और मान्यता पर लगी रोक को बरकरार रखा है। इसके साथ ही सभी पैरामेडिकल काॅलेजों का रिकार्ड भी तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि काॅलेजों के मान्यता आवेदन और निरीक्षण की रिपोर्ट को जल्द से जल्द पेश करे। कोर्ट ने मेडिकल काउंसिल को निर्देश दिए है कि एक ही बिल्डिंग में चल रहे पैरामेडिकल ,नर्सिंग, फार्मेसी,बीएड काॅलेजों की सूची दें। मान्यता में देरी, लेकिन गड़बड़ी नहीं गुरुवार को पैरामेडिकल काउंसिल ने सुनवाई के दौरान अपना जवाब पेश करते हुए बताया कि मान्यता में देर हुई है, लेकिन गड़बड़ी नहीं हुई। बहरहाल हाईकोर्ट ने मान्यता और दाखिलों को लेकर दिए गए आवेदन को ठुकराते हुए रिकार्ड तलब किया है। मामले पर अब शुक्रवार को फिर से सुनवाई होगी। 8 दिन पहले हुई सुनवाई पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर यह कहते हुए रोक लगा दी थी, कि जो बिना नियमों के कैसे आखिर मान्यता दे रहे थे। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि कॉलेजों को सत्र 2023 की मान्यता बैकडेट में दी जा रही थी। इसके अलावा, मेडिकल यूनिवर्सिटी में एनरोलमेंट के बिना ही छात्रों को दाखिले दिए जा रहे थे। बिना जांच बांटी गई मान्यता लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट में एक अतिरिक्त आवेदन पेश किया, जिसमें बताया गया कि नर्सिंग की तरह ही पैरामेडिकल कोर्स में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। एमपी पैरामेडिकल काउंसिल ने 2023-24 और 2024-25 सत्र की मान्यता बिना किसी जांच या निरीक्षण के बांट दी। याचिका में यह भी आरोप लगाए गए है कि कई सरकारी और निजी पैरामेडिकल कॉलेज बिना यूनिवर्सिटी की संबद्धता के अवैध रूप से छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं। जिन कॉलेजों को नर्सिंग घोटाले की जांच में सीबीआई ने अनसूटेबल बताया था, उन्हीं इमारतों में अब पैरामेडिकल कॉलेज चलाए जा रहे हैं और उन्हें मान्यता दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:40 pm

सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल:ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रोले ने मोपेड को मारी टक्कर

सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सारणेश्वरजी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आने से मोपेड सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार राठौर लाइन निवासी प्रवीण छिपा अपनी पत्नी किरण के साथ मोपेड पर सवार होकर शिवगंज से सिरोही की ओर आ रहा था। सारनेश्वरजी पुलिया से लगभग 100 मीटर दूर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रोला मोपेड को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। प्रवीण छिपा की मौके पर ही मौत हो गई। किरण टक्कर के कारण मोपेड की दूसरी तरफ गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और निजी एंबुलेंस बुलवाई। घायल महिला को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। हादसे की खबर फैलते ही समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:40 pm

बटेश्वर मंदिर जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंदा:दो बहनों की मौत, भाई गंभीर; 2 दिन पहले नोएडा से आई थी घर

मैनपुरी में बटेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार को सिरसागंज-नसीरपुर मार्ग पर डंपर ने रौंद दिया। जिससे हादसे में दो बहनों की मौत हो गयी। वहीं बाइक चल रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टर ने उत्प्रेक्षा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीएससी छात्रा अनामिका (20) ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। रामप्रवेश गंभीर रूप से घायल हैं और आगरा के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना करहल थाना क्षेत्र के अगरापुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की वजह सड़क पर सूख रही मक्का थी, जिससे रास्ता संकरा हो गया था और बाइक सवार डंपर से बच नहीं पाए। उत्प्रेक्षा आईटीआई के बाद गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करती थी। दो दिन पहले ही गांव लौटी थी। सड़क पर सूख रही मक्का बनी हादसे का कारण स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का कारण सड़क पर सूख रही मक्का थी। इससे मार्ग संकरा हो गया था। बाइक सवार तेज रफ्तार डंपर से खुद को बचा नहीं पाए। दो बहनों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में हुई एक साथ दो बेटियों की मौतों से मातम फैल गया है। 2 दिन पहले छुट्टी पर आई थी घर उत्प्रेक्षा आईटीआई करने के बाद गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करती थी। वह दो दिन पहले ही अपने गांव आई थी। 20 वर्षीय अनामिका बीएससी की छात्रा थी। इस दुखद हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:38 pm

50 साल बाद झूले में विराजेंगे सैलानी बाबा:श्रावण झूला महोत्सव में प्रकृति अंचल की झांकी में दिखेंगे केशवराय जी

विराटनगर के आराध्यदेव केशवराय जी मंदिर में श्रावण झूला महोत्सव 27 जुलाई, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। युवाचार्य पंकज पाराशर ने बताया कि 50 वर्षों के बाद सैलानी बाबा झूले में विराजेंगे। इस परंपरा को पुनः आगे बढ़ाने के लिए विशेष उत्सव की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर मंदिर में ओंकारेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक वैदिक विधि-विधान से किया जाएगा। महंत हरिद्वारी लाल शर्मा के सानिध्य में भगवान का स्नान, पूजा-अर्चना और पोशाक धारण करवाई जाएगी। सभी ठाकुरजी का श्रृंगार हरियाली प्रकृति की फूल मालाओं से किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से अयोध्या के अवध धाम से पधारे पूज्य शिवम दास महाराज के मुखारविंद से भजन और सत्संग होगा। सैलानी जी बाबा को झूले में विराजमान कर झुला झुलाया जाएगा। भजनों की धारा बहती रहेगी और अंत में भगवान की महाआरती की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:37 pm

रोहतक में महिला की हत्या, लाश केमिकल डाल फूंकी:रेलवे लाइन के पास फेंके टुकड़े, जला हुआ हाथ-पेट देख युवक ने पुलिस बुलाई

हरियाणा के रोहतक में एक महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शरीर के कई टुकडे कर कुछ को रेलवे लाइन के पास पीजीआई क्वार्टर्स के पास फेंक दिए गए। रेलवे लाइन के पास मिले टुकड़ों में केवल एक हाथ और पेट का कुछ हिस्सा है, जिन्हें केमिकल से जलाया गया है। गुरुवार देर रात एक युवक ने ये टुकड़े पड़े देखे तो डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कहीं ओर करके यहां शरीर के टुकडे फेंके गए है। फिलहाल, पुलिस ने शरीर के इन हिस्सों को कब्जे में ले लिया है। अन्य हिस्सों की तलाश के लिए आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। घूमने निकले थे युवक, जला हुआ हाथ देखारेलवे लाइन के पास पीजीआई क्वार्टर्स के पास पड़े मिले शरीर के टुकड़ों को सबसे पहले एकता कॉलोनी के रहने वाले राहुल ने देखा। राहुल ने बताया कि वह और उसका साथी घूमने निकलने थे। इसी दौरान पीजीआई क्वार्टर्स के पास उन्हें कुछ जलने की बदबू आई। उन्होंने पास जाकर देखा तो मांस जैसा कुछ जल रहा था। नजदीक से देखा तो यह आदमी का हाथ था। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस काे दी। शरीर के इन टुकड़ों को यहीं जलाया गया थाशरीर के जले हुए टुकड़े मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शरीर के इन टुकड़ों को आग से नहीं केमिकल से जलाया गया था। सबसे खास बात यह कि टुकड़ों को यहीं जलाया गया था, क्योंकि जहां टुकड़े पड़े थे, वहां घास जल चुकी थी। इसी से अंदाजा लगाया गया कि शरीर के इन टुकड़ों को यहीं केमिकल से जलाया गया है। फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूतसूचना मिलने ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सूचना पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की विशेषज्ञ टीम भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। टीम ने सबसे पहले शरीर के जले हुए हिस्सों को कब्जे में लिया और फिर आसपास सबूत जुटाए। जांच में पता चला कि यह अंग महिला के है। इसके बाद पुलिस टीम ने आसपास का एरिया खंगाला, लेकिन अंधेरा और घनी झाड़ियां होने की वजह से दिक्कत आई। पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को डेडहाउस में रखवायाजीआरपी थाना एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक शव के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। देखा कि एक जला हुआ हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा पड़ा हुआ है। पुलिस ने शरीर के इन टुकड़ों को इकट्ठा करके डेड हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह चलाया जाएगा सर्च अभियानजीआरपी थाना एसएचओ ने बताया कि महिला के शव का एक हाथ व कुछ हिस्सा पुलिस को मिला है, लेकिन बाकी शरीर अभी बरामद नहीं हुआ है। अंधेरा अधिक होने के कारण बाकी शव के हिस्से की तलाश नहीं की जा सकी है। इसी के चलते पुलिस आसपास के एरिया को सील कर दिया है। सुबह जीआरपी की तरफ से सर्च अभियान चलाकर शरीर के बाकी हिस्से की तलाश की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:35 pm

नरवर में प्रधान आरक्षक ने वाहन चालक काे पीटा, VIDEO:पोहरी विधायक बोले- निलंबित नहीं किया गया तो सड़क पर उतरेगा कुशवाह समाज

शिवपुरी जिले के नरवर में एक प्रधान आरक्षक और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना धुवाई दरवाजा क्षेत्र की है जहां बुधवार को प्रधान आरक्षक सोनू यादव ने एक लोडिंग वाहन चालक के साथ मारपीट की थी। विधायक बोले- पैसे देने से मना करने पर पीटा घटना के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मुद्दे को उठाया। विधायक ने अपने वॉट्सएप ग्रुप पर बताया कि अमरपुर वार्ड क्रमांक 9 के निवासी शिव सिंह कुशवाह अपने महिंद्रा पिकअप से सामान उतार रहे थे। इसी दौरान प्रधान आरक्षक वहां पहुंचे और वाहन चेकिंग के नाम पर एक हजार रुपए मांगने लगे। जब वाहन चालक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो सामने आने के बाद विधायक कुशवाह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- एसपी से की कार्रवाई की मांग विधायक ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ ऐसे बर्ताव पर अब समाज चुप नहीं रहेगा। उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से इस मुद्दे पर आवाज उठाने की अपील भी की है। मामले में नरवर TI विनय यादव ने बताया वाहन चालक ने बीच सड़क पर पिकअप खड़ी कर दी थी। इससे यातायात बाधित हो रहा था। प्रधान आरक्षक ने वाहन हटाने के लिए कहा था। जब चालक नहीं माना तो चालानी कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2025 8:34 pm