झालावाड़ के राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी की भर्ती प्रक्रिया 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती 2025-26 बैच के बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए है। कॉलेज प्रिंसिपल फूल सिंह गुर्जर के अनुसार, इच्छुक छात्रों को सुबह 7 बजे भवानी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की मूल अंकतालिका और उनकी छायाप्रति, कॉलेज की नियमित प्रवेश फीस की रसीद और छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड (मूल और छायाप्रति), बैंक खाता पासबुक (मूल और छायाप्रति) और खेल प्रमाण पत्र (यदि है तो) लाने आवश्यक हैं।
राजगढ़ में शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं बोरा लेकर मंगल भवन से कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के लाडली बहनों पर दिए गए विवादित बयान का विरोध किया। महिलाओं ने कार्यालय के बाहर बोरा दिखाते हुए कहा “अगर हिम्मत है तो हमें भरो बोरे में।” महिलाओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता का बयान सीधे प्रदेश की लाडली बहना योजना से लाभान्वित हो रही बहनों का अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार बहनों को सम्मान दे रही है, जबकि कांग्रेस नेता उनका मजाक उड़ाकर महिला समाज को नीचा दिखा रहे हैं। कांग्रेस से माफी की मांगप्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस पार्टी ने इस बयान पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। 'कहां की लाडली बहने सबको बोरियों में भर देंगे'बता दें कि बुधवार को राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह के स्वागत कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जयवंत गुर्जर ने मंच से विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था-“कहां की लाडली बहने सबको बोरियों में भर देंगे।” उनका यह बयान गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल में बदल गया था। अब महिलाओं के इस विरोध से मामला और तूल पकड़ गया है।
ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात जूता फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने में 25 फायर ब्रिगेड लगानी पड़ीं। जिन्हें आग पर काबू पाने में 3 घंटे लगे। आग रात करीब 2 बजे लगी और फैक्ट्री में रखे रबड़, फॉम और केमिकल की वजह से कुछ ही मिनट में विकराल रूप ले लिया। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पिंटू पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में कैलाश सायवनी की जूता बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काफी माल भरा था। रात में फैक्ट्री के चौकीदार ने धुआं और लपटें उठती देखीं। तुरंत फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी। साथ ही पुलिस और दमकल को भी फोन किया। नगर निगम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में तैनात फायर ब्रिगेड करीब 25 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। सुबह करीब 5 बजे आग शांत हुई। 25 गाड़ियां भेजी गईं आग की भयावहता को देखते हुए डीडी नगर, मुरार, आनंद नगर, गुड़ा-गुड़ी नाका और फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर सहित करीब 25 गाड़ियां दौड़ाई गईं। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी फेंककर आग पर काबू पाया। रात में फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। नगर निगम के फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि जूता फैक्ट्री में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मुख्यालय से पहले दो गाड़ियां भेजी गई थीं, पर आग की भयावहता को देखते हुए एक के बाद एक 25 गाड़ियां भेजी गईं। रबड़, फॉम और केमिकल भरा होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी।
अवधेश दो दिन पहले ही नई चक्की लेकर आया था। इसे ट्रैक्टर में बांधकर वह गांव में घूम रहा था। हम लोग देखने के लिए खड़े थे। चक्की में दबाव सही नहीं पड़ रहा था, जिसके लिए मैकेनिक बुलाया गया। मैकेनिक ने पता नहीं क्या किया अचानक से ऐसा विस्फोट हुआ जैसे कहीं बम फटा हो। आधा किलोमीट दूर तक चक्की के पत्थर गिरे, कई घरों में दरारें आ गईं। दो लोगों की मौत हो गई और बच्चे घायल हो गए। हम लोगों के कान एकदम सुन्न हो गए। यह कहना है आटा चक्की के विस्फोट के समय वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शी का। गुरुवार को गांव में चक्की में विस्फोट हो गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना की वजह जानने दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर मटहिया गांव पहुंची। पहले दो तस्वीरें देखिए... अब विस्तार से पढ़िए मामला... मटहिया गांव के रहने वाले उपदेश (45) पुत्र गजोधर की गांव में आटा चक्की थी, इस पर वह गेहूं की पिसाई करते थे। तीन दिन पहले वह एक नई चक्की लेकर आए थे, जिसे ट्रैक्टर में बांधकर घर-घर ले जाया जा सकता था। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे वह अपनी चक्की लेकर गांव में निकले। देखने के लिए लगी थी लोगों की भीड़गांव में गोदावरी के घर के बाहर वह गेहूं पीसने के लिए रुके थे। नई मशीन देखकर मोहल्ले के लोग और बच्चे भी वहां खड़े हो गए। गेहूं पीसने पर मोटा आटा निकल रहा था। चक्की ठीक तरह से दबाव नहीं ले रही थी। उपदेश ने पास के भीरा से एक मिस्त्री को बुलाया। मिस्त्री ने ट्रैक्टर से रेस ली तो चक्की पर तेज दबाव पड़ गया। इससे चक्की तेज विस्फोट के साथ फट गई। कई घरों की दीवारों में दरारविस्फोट इतना तेज था की कई घरों की दीवारों में दरार आ गई। पत्थर उछलकर दूर-दूर तक गिरे। करीब 500 मीटर की दूरी तक पत्थर उछलकर गिरे। इन्हीं में से एक बड़ा पत्थर उछलकर सीधा हरिपाल (45) पुत्र बिंद्रा के सीने में लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चक्की मालिक उपदेश को भी घायल हो गए, उन्हें भीरा के अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। दो बच्चों समेत 3 लोग घायलवहीं प्रियांशु (7) पुत्र विनीत, विशाल (6) पुत्र मुन्नालाल, मुदित (26) पुत्र सतपाल और अवधेश खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुदित का पलिया में इलाज चल रहा है। प्रियांशु और विनीत को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी शिवसागर ने बताया कि सबके साथ मैं भी मौके पर खड़ा था। मिस्त्री ट्रैक्टर सही कर रहा था। अचानक तेज धमाका हुआ। एक पत्थर उछलकर हरिपाल के सीने में लगा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर में उपदेश ही भी मौत हो गई। दो बच्चों समेत 3 लोग घायल हुए हैं, मुझे भी चोट आई है। महिला के सिर के ऊपर से निकला पत्थरगोदावरी ने बताया मैं घर के बाहर ही दाल बीन रही थी। मेरे ही घर के बाहर चक्की रुकी थी। अचानक चक्की फटी और पत्थर गिरे। मेरे सिर के ऊपर से एक पत्थर निकल गया। हल्की सी चोट आई है। आवाज इतनी तेज थी कि कान एकदम सुन्न हो गए। कुछ देर तक तो समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। ऐसा लगा जैसे कहीं बम फट गया हो। बेटा बोला- दो दिन पहले ही आई थी चक्कीवहीं मरने वाले उपदेश के बेटे रोविल यादव ने बताया कि मेरे पापा तीन दिन पहले नई चक्की लाए थे। चक्की में तो कोई दिक्कत नहीं थी ट्रैक्टर गड़बड़ कर रहा था। मिस्त्री को बुलाया गया था, सुधारते समय पता नहीं क्या हुआ। हमें पापा के घायल होने की जानकारी मिली। उन्हें अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। धमाका होते ही सब जान बचाकर भागेवहीं एक प्रत्यक्षदर्शी हरिराम ने बताया कि मिस्त्री ट्रैक्टर में रेस ले रहा था। उपदेश चक्की में थे। चक्की दाब नहीं लगा रही थी और मिस्त्री रेस लेता चला जा रहा था। हरिपाल भी पास में खड़े होकर देख रहे थे। धमाका होते ही सब इधर-उधर भागे। बहुत दूर-दूर तक पत्थरों के टुकड़े पड़े हैं। धमाका बहुत तेज था, हम सब लोग मरने से बच गए। 1 घंटे बाद पहुंची पुलिसथाना अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गांव वालों ने बताया कि धमाके के करीब 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक हम लोग ही घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। खेती-किसानी से चला रहे थे परिवारबता दें मरने वाले उपदेश की गांव में करीब 5 बीघा जमीन है। बड़ी बेटी शिल्पी देवी की शादी हो चुकी है। पत्नी उमा देवी के अलावा दो बेटे रोविल और आलोक के साथ रह रहे थे। दोनों बेटे पढ़ाई करते हैं। आटा चक्की से ही परिवार का खर्च चल रहा था। वहीं, हरिपाल की करीब 4 बीघा जमीन है। पत्नी नन्ही देवी के अलावा एक बेटी चन्द्रप्रभा है, जो एमएससी कर रही है और बेटा कृष्णा 11वीं में पढ़ाई कर रहा है। --------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर गलती मानी:कहा- ऐसा नहीं कहना चाहिए था, माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर टिप्पणी को लेकर अपनी गलती मान ली है। गोंडा में उन्होंने कहा-मैं मानता हूं कि जो बयान दिया, वह गलत था। मेरे मुंह से कुछ शब्द निकल गए। बाद में मुझे महसूस हुआ कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था। पूर्व सांसद ने कहा- बचपन से मैंने एक उसूल बनाया है कि किसी शरीफ या गरीब को अपमानित नहीं करूंगा। अगर भूल से ऐसा हो जाए तो उससे माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की साइबर ठगी का आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तराखंड के जिला नैनीताल के काठगोदाम हाल आबाद उत्तराखंड के ट्रांजिट कैंप वार्ड नं 2 निवासी नीरज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रेवाड़ी सेक्टर-3 निवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। सोशल मीडिया पर पैसा इन्वेस्टमेंट करने का विज्ञापन देखने के बाद गत 15 मई को उसे एक वॉटसएप नंबर मिला था। जिसके बाद उसका व्हाट्स पर एक महिला से संवाद होना शुरू हो गया। महिला ने अपना नाम मिस सरोज गुप्ता बताते हुए खुद को SBI सिक्योरिटी लिमिटेड की इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताया था। 18 बार में गवाएं 93 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के लाभ के बारे में जानकारी देने के बाद महिला ने उसके पास एक लिंक भेजा था। उसे बल्क ट्रेडिंग और लॉगिन करने के बारे में बताया गया था। पहली बार पैसा इन्वेस्ट करने पर उसके खाते में अच्छा प्रॉफिट भी दर्शाया गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी सुनीता गुप्ता के बैंक खाते से 18 ट्रांजेक्शन के जरिए विभिन्न खाता नंबरों पर कुल 93 लाख 20 हजार 870 रुपए ट्रांसफर कर दिए। रिफंड नहीं हुए तो पता लगी ठगी जब उसने पैसा रिफंड कराने का प्रयास किया, तो उससे और पैसा जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके उत्तराखंड के जिला नैनीताल के काठगोदाम हाल आबाद उत्तराखंड के ट्रांजिट कैंप वार्ड नं 2 निवासी नीरज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी नीरज सिंह ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कानपुर देहात में साइबर अपराधियों ने एक युवक को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। मैथा थाना शिवली के ग्राम मारग निवासी अखिलेश कुमार को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। साइबर ठग ने सरकारी योजना का लाभ देने का लालच देकर फोन हैक कर लिया। इसके बाद उसने खाते से 50 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। धनराशि निकलते ही अखिलेश ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। शिवली पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने 41 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस करा दिए। कानपुर देहात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान फोन कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। खाते से धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। समय पर सूचना देने से ठगी की रकम वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
कोंडागांव में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर जिले के तीन स्कूलों में यह कार्यक्रम हुए। 18 से 20 अगस्त के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, बम्हनी और बड़ेडोंगर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली और कुर्सी दौड़ जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने बच्चों को साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी। गुड टच-बैड टच के बारे में भी बताया गया इसके साथ ही पोषण, आत्मरक्षा और बाल अधिकारों पर मार्गदर्शन किया। पॉक्सो एक्ट और गुड टच-बैड टच के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी मनीष कुमार मेश्राम मौजूद रहे। पर्यवेक्षक बबीता चौधरी, पुष्पा वर्मा और निधि वर्मा ने भी शिरकत की। बड़ेडोंगर से परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा और पर्यवेक्षक मालती कोर्राम उपस्थित थीं।
करनाल के इंद्री में शहीद चौक पर पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में छात्र को इंद्री के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे करनाल के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरगढ़ निवासी 15 वर्षीय छात्र अपनी आज सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह चौक पर पहुंचा, सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्र बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और उसका सिर सीधे सड़क से टकरा गया। सिर में गहरी चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत दी मदद, मौके पर पहुंची पुलिस ईआरवीहादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर छात्र को संभाला और डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस की ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और छात्र को तुरंत इंद्री के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप, गाड़ी चालक की लापरवाही से हुआ हादसामौके पर मौजूद राहगीर विजय ने बताया कि पिकअप गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मारी, जिसके बाद छात्र सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं घायल छात्र के परिजन सोनू ने बताया कि छात्र सुबह 8 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। कुछ समय बाद परिजनों को उसके एक्सीडेंट की जानकारी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि गाड़ी चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने शुरू की जांचइंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक की टक्कर में गौरगढ़ निवासी छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पंजाब के कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला (65) का शुक्रवार को देहांत हो गया। उनके देहांत से देश विदेश में बसे पंजाबी काफी दुखी हैं। जसविंदर सिंह भल्ला का लुधियाना के साथ बहुत ही खास रिश्ता था। जहां वह खाना खाते और जिन स्टूडेंट्स ने उनसे पढ़ाई की। सभी ने भल्ला की मौत पर दुख जताया और जसविंदर सिंह भल्ला को याद किया। बता दें कि भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था, मोहाली के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आज यानी शुक्रवार को आखिरी सांस ली। लुधियाना के पीएयू में आज जब दैनिक भास्कर की टीम पहुंची तो वहां पर हमें उनके पढ़े स्टूडेंट और अन्य लोग मिले, जोकि उनके साथ खाना खाते और उन्हें खाना खिलाते थे। स्टूडेंट बोले- स्व. भल्ला समय को लेकर प्रतिबद्ध थे स्व. भल्ला के स्टूडेंट और एडिशनल डॉयरेक्टर पीएयू डॉ. टीएस रियाड़ ने कहा- मुझे बहुत अफसोस है कि आज हमारे टीचर हमारे साथ नहीं हैं। आज से 35 साल पहले उनसे हम एमएससी की पढ़ाई कर रहे थे। उनका पढ़ाने का अंदाज सभी टीचरों से अलग था। उनसे हमने पढ़ाई भी और नौकरी भी की। उनके साथ हम अक्सर खाना खाया करते थे। डॉ. टीएस रियाड़ ने कहा- पिछले एक साथ से वह काफी बीमार चल रहे थे। आज सुबह जब हमें पता चला कि डॉक्टर भल्ला हमें छोड़ गए हैं। उनके देहांत के बाद आज हमारी यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं। भल्ला हमारे फनकार थे और हमारे के लिए एक प्रेरना। भल्ला जैसा गुरु मिलना बहुत ही मुश्किल था। डॉ. टीएस रियाड़ ने आगे कहा- डॉक्टर भल्ला समय को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। खाने में भी भल्ला साहिब बहुत शौकीन थे। साल 2006 से लेकर साल 2020 तब हम उन्हीं के साथ पीएयू में खाना खाते थे। हर वक्त वह हंसते ही रहते और हंसाते रहते थे। मेरी दो माह पहले ही उनके बात हुई थी। वाइस चांसलर बोले- भल्ला दुनिया में नहीं, यकीन नहीं हो रहा पीएयू के वाइस चांसलर डॉक्टर सुखबीर सिंह ने कहा- आज सुबह जब हमें इस खबर मिली तो हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि सच में ऐसा हुआ है। हमारे पीएयू को ये बहुत बड़ा घाटा हुआ है। भल्ला ने 60 साल की उम्र में यहां से रिटायर्मेंट ली। यहीं से उन्होंने बीएससी, एमएससी की और फिर वह यहां पर प्रोफेसर के तौर पर काम करने लगे। पीएयू में वह हैड ऑफ डिपार्टमेंट भी रहे हैं। वाइस चांसलर डॉक्टर सुखबीर सिंह ने कहा- भल्ला के पढ़ाए बच्चे, आज देश विदेश में बड़े बड़े स्थानों के साथ जुड़े हुए हैं। 1988 में भल्ला ने छणकाटा नाम से प्रोग्राम शुरू किया था। लगातार नए नए सीजन छणकाटा के निकाले गए। जिससे भल्ला को काफी पहचान मिली। भल्ला बाद में फिल्मों में आए, क्योंकि छणकाटा में उनके रोल को देखते हुए उन्हें ऐसे मौके मिले। वाइस चांसलर डॉक्टर सुखबीर सिंह ने आगे कहा- बच्चे भल्ला की क्लास कभी नहीं मिल करते थे, क्योंकि वह पढ़ाते पढ़ाते बच्चों को हंसने लग जाते थे। अब तक भी वह पीएयू आते जाते रहते थे, क्योंकि वह पीएयू से काफी इलाज के संबंध में भी जानकारी लेते रहते थे।
हापुड़ में डेंगू का खतरा:सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर की फॉगिंग और स्प्रे की मांग
हापुड़ में डेंगू मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्थानीय नागरिकों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील त्यागी को ज्ञापन सौंपा। नरेश कुमार भाटी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने डेंगू से बचाव के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभिन्न मोहल्लों में डेंगू मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है। ज्ञापन में मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने की मांग की गई है। साथ ही सभी मोहल्लों में नियमित फॉगिंग और स्प्रे की व्यवस्था करने को कहा गया है। शहर अध्यक्ष इरफान अहमद ने सीएमओ से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है। ज्ञापन में डेंगू के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अफजल अड़ती, देवेंद्र जाटव, खुशनुद अली समेत कई लोग मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी और स्थिति नियंत्रण में रहेगी।
फूलपुर इफको केंद्र पर खाद वितरण जारी:रोजाना 300 किसानों को खतौनी के आधार पर मिल रहा उर्वरक
प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको किसान केंद्र पर खाद वितरण व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। यह केंद्र इफको खाद फैक्ट्री के बाहर स्थित है। यहां से आसपास के 30 गांवों के किसानों को उर्वरक मिल रहा है। केंद्र पर सुबह से ही किसानों की कतार लगी रहती है। खतौनी वेरिफिकेशन के बाद ही खाद का वितरण किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी अमन सिंह स्वयं किसानों की खतौनी का सत्यापन कर रहे हैं। दो कर्मचारी कार्यालय में तैनात हैं। गोदाम के बाहर ट्रक से निरंतर खाद की बोरियां उतारी जा रही हैं। केंद्र प्रभारी अमन सिंह के अनुसार प्रतिदिन 250 से 300 किसानों को उर्वरक दिया जा रहा है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को खतौनी के हिसाब से प्रति बीघा 1 से 2 बोरी खाद मिल रही है। कुछ किसान मानक से अधिक खाद मांगते हैं, लेकिन उन्हें नियमों की जानकारी दी जाती है। किसानों का कहना है कि तय दर पर खाद मिल जाती है। फैक्ट्री नजदीक होने के कारण फूलपुर केंद्र पर आपूर्ति सुचारु है। हालांकि लंबी कतार में प्रतीक्षा करनी पड़ती है। गांवों में कालाबाजारी और अवैध भंडारण की चर्चा है। प्रदेश में कई स्थानों पर खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायतें आई हैं। सरकार का कहना है कि खाद की कमी नहीं है और कालाबाजारी पर कार्रवाई की जा रही है।
फरीदाबाद में एक साल से अधूरा गोल चक्कर:स्लिप रोड की खुदाई के बाद काम रुका, यातायात हो रहा प्रभावित
फरीदाबाद जिले के सेक्टर-3 पुल के सामने सेक्टर-7-8 चौक पर नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा गोल चक्कर लंबे समय से अधूरा पड़ा है। नगर निगम ने पिछले वर्ष सितंबर माह में इस चौक पर गोल चक्कर बनाने का कार्य शुरू किया था और इसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब एक वर्ष बीतने को है और काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ग्रिल समेत करीब 5 फीट ऊंचा बनाया जानकारी के अनुसार गोल चक्कर लगभग 12 फीट चौड़ा और ग्रिल समेत करीब 5 फीट ऊंचा बनाया जाना है। इसके अंदर एक आकृति या प्रतिमा लगाने की भी योजना है। बीते 8 माह में यहां केवल गोल चक्कर का निर्माण और उस पर ग्रिल लगाने का काम ही पूरा हो पाया है, इसके बाद कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। सबसे बड़ी समस्या यहां स्लिप रोड न बनने की है। जाम में फंसे रहते है वाहन ड्राइवर नगर निगम ने स्लिप रोड बनाने के लिए खुदाई करवा दी थी, लेकिन बिजली के खंभे और विभागीय लापरवाही के चलते काम आगे नहीं बढ़ सका। इसी कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह और शाम के व्यस्त घंटों में ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था संभालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चौक के आसपास अतिक्रमण भी जाम को और बढ़ा देता है। कई बार वाहन ड्राइवरों को 7 से 8 मिनट तक लंबे जाम में फंसे रहना पड़ता है। गोल चक्कर निर्माण से जाम से मिलेगी राहत वही गोल चक्कर पर ट्रैफिक पॉइंट पर डयूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी आरिफ ने बताया कि अगर यह गोल चक्कर बन गया, तो यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बहुत राहत मिलेगी। यहां पर सुबह शाम ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है। इस गोल चक्कर के पास स्लिप रोड का भी काम होने वाला है, जैसे ही वह काम पूरा हो जाएगा, यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी नरवर गांव में शुक्रवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। घटना रात करीब 12:30 बजे की है। ग्राम प्रधान रोशन लाल अपने घर के सामने शौचालय में शौच करने के बाद हैंडपंप पर हाथ धो रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ में लगी। शोर सुनकर रोशन लाल के भतीजे उदय सिंह और पत्नी सुनीता देवी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने घायल रोशन लाल को एंबुलेंस से पहले मूरतगंज पीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं। रोशन लाल दो माह पहले गांव में हुई एक हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। वे करीब 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे। संदीपन घाट थाना प्रभारी शशि कांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 बी सिंघाना रोड पर हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना के गांव चिंडालिया निवासी करीब 60 वर्षीय मायाराम और बलबीर सिंह स्कूटी पर सवार होकर नारनौल किसी के यहां शोक प्रकट करने के लिए आए थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वे स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर गांव रघुनाथपुरा से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। स्कूटी से जा रहे थे स्कूटी बलबीर चला रहा था तथा मायाराम पीछे बैठा हुआ था। दोनों के सड़क पर गिरने के कारण वे बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मायाराम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बलबीर की गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।
छिंदवाड़ा में जैन समाज के गुरु सुधासागर जी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में समाज में भारी आक्रोश है। आरोप है कि रेखा जैन, अपूर्व गोयल और संजय बाबू जैन ने गुरुवर के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं। इस विरोध को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में जैन समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। समाज के प्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि धार्मिक गुरुजनों के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नारेबाजी कर अपने आक्रोश जतायाजैन समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी टिप्पणी सामने आई हो। इससे पहले भी काले कपड़ों में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय पर जमा भीड़ ने शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी कर अपने आक्रोश और धार्मिक आस्थाओं के सम्मान की मांग जताई।
सरयू नदी का जलस्तर लगातार बदल रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुताबिक 20 अगस्त की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर 64.120 मीटर था। यह 22 अगस्त की सुबह 8 बजे बढ़कर 64.190 मीटर हो गया। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर नदी किनारे बसे गांवों पर पड़ रहा है। जिन्दापुर, खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, सिसोटार, लिलकर, गोसाईपुर, डूहा और कठौड़ा गांव के दियारे इलाके में कटान तेज हो गया है। कई जगहों पर भूस्खलन से उपजाऊ जमीन नदी में समा रही है। ग्रामीण ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पानी घटने से बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। मच्छरों का प्रकोप, गंदगी और दूषित पानी से लोग बीमार पड़ने लगेंगे। पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ कागजी आश्वासन दे रहा है। जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कटान से प्रभावित ग्रामीणों ने सरकार से तुरंत रोकथाम के उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो दर्जनों परिवार बेघर हो जाएंगे। गांवों में हर तरफ डर का माहौल है। सरयू नदी का प्रकोप किसानों की जमीन के साथ उनकी उम्मीदों को भी खत्म कर रहा है। ग्रामीणों को चिंता है कि कहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ भी न बचे।
छत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज में पिछले 22 दिनों से हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। यह दल अब कई छोटे समूहों में बंट गया है। एक हाथी मरवाही के आबादी वाले क्षेत्र में देखा गया है। दूसरा हाथी सिवनी बीट के आसपास घूम रहा है। हाथियों ने क्षेत्र में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है। स्थानीय निवासी अपनी फसलों और मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गुरुवार की देर शाम को एक हाथी मरवाही अस्पताल के पास पहुंच गया। वन विभाग ने लोगों की ये अपील इससे आसपास के लोगों में दहशत है। कुछ स्थानीय लोग उत्सुकतावश हाथियों के करीब जा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग ने लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है। हालांकि, विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। उनका मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की जनहानि को रोकना है।
श्योपुर के कराहल तहसील में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। बारिश के चलते एक नाले में पानी का तेज बहाव आ गया और उसमें दो दूधिया बह गए। ये हादसा गोठरा और सरारी गांवों के बीच हुआ, जहां नाले पर एक पुलिया है। जाखदा गांव से 10-15 दूधिया बाइक पर दूध लेने बरीदेह खिरकाई जा रहे थे। रास्ते में जब वे नाले के पास पहुंचे तो पानी बहुत तेज बह रहा था, लेकिन फिर भी दो युवक — मोर सिंह (32) और विपिन रावत (21) — बाइक से नाले में उतर गए। तभी दोनों तेज बहाव में बहने लगे। एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्चिंग पीछे से आ रहे अन्य दूधियाओं ने हिम्मत दिखाकर मोर सिंह को बचा लिया, लेकिन विपिन पानी में बह गया और अब तक लापता है। इसकी खबर मिलते ही प्रशासन को सूचना दी गई और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। अब टीम विपिन की तलाश में जुटी हुई है। मोर सिंह को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने लोंगो से की सावधानी बरतने की अपील ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात में इस नाले में तेज बहाव आता है, लेकिन फिर भी लोग जल्दबाजी में ऐसे खतरनाक फैसले ले लेते हैं। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि बरसाती मौसम में नाले या नदी पार करते वक्त पूरी सावधानी रखें और कोई भी खतरा न लें। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तहसीलदार रौशनी शेख, जनपद सीईओ राकेश शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र धाकड़ और एसडीआरएफ के सदस्य नवदीप शर्मा, पवन नामदेव, अंकित सोलंकी, भरत सिंह शामिल हैं। ये घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि बारिश के मौसम में ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
फरीदाबाद जिले के थाना डबुआ क्षेत्र में एक युवक को अपने दोस्त का साथ देना महंगा पड़ गया। 17 अगस्त 2025 को पुरानी पुलिस चौकी रोड स्थित एक सैलून पर पहले लक्की नामक युवक के साथ मारपीट हुई और उसी रात उसके दोस्त विनय पाण्डेय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वारदात में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सैलून पर बाल कटवाने गया था शिकायतकर्ता उमेश पाण्डेय ने बताया कि उनका बेटा विनय पाण्डेय का दोस्त लक्की 17 अगस्त को करीब 3:30 बजे सैलून पर बाल कटवाने गया था। उसी दौरान दीपक उर्फ खालसन, तुषार, योगराज और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते लक्की के साथ मारपीट कर दी। जाते-जाते उन्होंने लक्की को जान से मारने की धमकी भी दी। लक्की को उपचार के लिए विनय पाण्डेय बीके अस्पताल लेकर गया। दोस्त का इलाज करने पर मारपीट इसी बात से नाराज होकर उसी रात करीब 10:15 बजे दीपक खालसन, तुषार, बौचा और अन्य आरोपी हथियारों (लाठी-डंडों) के साथ विनय पाण्डेय के पास पहुंचे और उससे पूछने लगे कि वह लक्की को इलाज के लिए क्यों लेकर गया था। विनय ने जवाब दिया कि लक्की उसका दोस्त है और उसने केवल मदद की है। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तभी लक्की भी वहां आ गया। आरोपियों ने विनय और लक्की दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पूरी वारदात की वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद हो गई। गंभीर हालत, सफदरजंग अस्पताल रेफर हमले में विनय पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गया। बीके अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में विनय को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट (MLR) के अनुसार उसे कुल 5 चोटें आई, जिनमें से तीन साधारण (simple) चोटें थीं जबकि दो गंभीर चोटों की जांच (X-ray) कराने की सलाह दी गई। X-ray रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। हालत गंभीर होने के कारण पुलिस डॉक्टरों की अनुमति से बयान दर्ज नहीं कर पाई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 19 अगस्त को विनय के पिता उमेश पाण्डेय ने थाना डबुआ में लिखित शिकायत दी। शिकायत, वीडियो फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना डबुआ पुलिस ने धारा 115(2), 110, 117(2), 190, 191(3), 351(2) BNS के तहत एफआईआर नंबर 286/2025 दर्ज किया है। पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ जारी डबुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घायल विनय पाण्डेय के पिता उमेश पाण्डेय की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, उससे बाकी लोगों की पूछताछ की जा रही है, जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
कानपुर के तुलसी उपवन स्थित एल्डर्स डे केयर सेंटर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। अवध स्मृति संस्थान और गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया। प्रवीण कुमार शुक्ल और डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने शिविर का नेतृत्व किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर, आश्रय, पेंशनर समाज और उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने सहयोग प्रदान किया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्लड प्रेशर, बल्ड शुगर, बोन मैरो डेंसिटी, ऑडियोमेट्री और ईसीजी जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। यूरोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक्स, फिजिशियन, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ और कार्डियोलॉजिस्ट सहित 20 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. अनिल जैन, डॉ. वी.के. मिश्रा, डॉ. संजय रस्तोगी और डॉ. के.के. तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जितेन्द्र शंकर अवस्थी, डॉ. आर सी बाजपेई, शरद शुक्ल और तरुण मेहरोत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल की सराहना की।
छतरपुर के गहरवार गांव में दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सतीश कुशवाहा(17) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। सतीश रोज की तरह सुबह साढ़े 8 बजे ईसानगर में कोचिंग से पढ़कर घर लौटा। घर आने के बाद वो अपने कमरे में चला गया। करीब 10 बजे तक जब वह बाहर नहीं आया, तो परिजन खाना खाने के लिए बुलाने गए। कमरे में देखा तो वो पाइप से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। परिजन तुरंत एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं मृतक के चाचा प्रकाश, जो पन्ना की खदान में काम करते हैं, को सुबह भतीजे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामपुर में चोरी के 50 मोबाइल बरामद:सर्विलांस सेल की कार्रवाई, 6.65 लाख के फोन मालिकों को सौंपे
रामपुर पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गुम हुए 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोन की कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रुपये है। पुलिस कप्तान विद्या सागर मिश्र ने पुलिस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके खोए हुए फोन वापस मिल पाएंगे। सर्विलांस सेल ने यह कार्रवाई लोगों से मिली मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर की। पुलिस ने मोबाइल धारकों को अपने फोन की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। सर्विलांस सेल पहले भी कई खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भरत सिंह को गुरुवार को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जीरियाट्रिक क्लीनक स्थित कॉटेज में भर्ती कराया गया है। आज भरत सिंह से मिलने ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी। कई कांग्रेस नेताओं ने उनसे मुलाकात की। पीसीसी महासचिव राखी गौतम ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी।ऊर्जा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संगीता सक्सेना और अधीक्षक आशुतोष शर्मा के साथ हॉस्पिटल परिसर का जायजा भी लिया। अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री भरत सिंह के खून की कमी और लंग्स में निमोनिया होने की वजह से उन्हें भर्ती किया गया है। जरूरी जांचें कराई गई हैं। वरिष्ठ फिजिशियन की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेहत अब ठीक है।
राजसमंद में देवगढ नगर पालिका के वार्ड 9 के लिए पार्षद के हुए उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट किशनलाल की जीत दर्ज हुई। यहां भाजपा को बोर्ड होने के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार पीरूलाल को 7 वोटों से हराया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। 66.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 657 वोट में से 438 लोगों ने मतदान किया। 2 ने नोटा को वोट दिया था। मतगणना शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुई। कांग्रेस प्रत्याशी किशनलाल खटीक को 222 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी पीरूलाल सालवी को 215 वोट मिले। इस पर कांग्रेस उम्मीदवार को 7 वोटों से विजयी घोषित किया गया। वार्ड 9 से किशनलाल के पिता तोलाराम खटीक पार्षद थे, जिनके निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया। परिणाम ने देवगढ़ की राजनीति चर्चाओं को तेज कर दिया है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में युवक ने अपने कमरे पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त युवक घर पर अकेला ही था। उसका पिता घर पहुंचा तो बेटे का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सलिंद्र कुमार निवासी ज्योतिसर के रूप में हुई। सलिंद्र कुमार शादीशुदा था, लेकिन पिछले करीब 6 साल से उसकी पत्नी उससे अलग पिहोवा में रह रही थी। उसके दोनों बच्चे भी पत्नी के साथ ही रहते हैं। इस वजह से सलिंद्र परेशान रहता था। घर अकेला ही था सलिंद्र घटना उस समय हुई जब उसका पिता काम से बाहर गया हुआ था। कल दोपहर करीब 2 बजे उसका पिता लौटकर घर आया तो सलिंद्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दीञ। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज ज्योतिसर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआत जांच में सामने आया है कि सलिंद्र लंबे समय से तनाव में था। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
धनबाद में लगातार हो रही बारिश से शहर की व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार को कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। इससे मरीजों, स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंडित गली में स्थिति सबसे खराब है। यहां कई डॉक्टर के चेंबर हैं। गिरिडीह से आए मरीज अंजनी कुमार को घुटने तक पानी में चलना पड़ा। झरिया के संतोष कुमार गुप्ता की बेटी अस्पताल में भर्ती है। उन्हें भी पानी भरे रास्तों से गुजरने में दिक्कत हो रही है। पिछले 5-6 वर्षों से यही स्थिति: स्थानीय दफ्तर जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई जगहों पर वाहन बंद हो जाने से जाम लग रहा है। धैया के लहबनी इलाके में सरकारी स्कूल के बच्चे पानी भरे रास्तों से होकर स्कूल जा रहे हैं। कई बच्चे स्कूल भी नहीं आ पा रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5-6 वर्षों से यही स्थिति है। नगर निगम इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। लोगों की मांग है कि नगर निगम नालियों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। ऐसा नहीं होने पर आम जनता की परेशानी और बढ़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने X पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि कलेक्टर डरपोक और बीजेपी के गुलाम हैं। अगर गुलाम हैं तो वे आरएसएस की चड्डी पहन लें। पढ़िए नेता प्रतिपक्ष का पूरा बयान...नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को धार कांग्रेस के अध्यक्ष बने स्वतंत्र जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम है। मैंने कहा है कि अगर गुलाम है तो भाजपा, आरएसएस की चड्डी पहन ले। आप कलेक्टर हो, तो आप जब नौकरी में आकर ज्वॉइनिंग लेते हो तो कहा जाता है जनता का नौकर शाह। लेकिन, ये भाजपा के नौकर बन गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में कहा था कलेक्टर नहीं आया तो देख लेना। जब कलेक्टर नहीं आया तो मैंने एक कुत्ते को बुलाया और छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया। फिर मैंने और जीतू पटवारी ने उसको ज्ञापन दे दिया। ये बीजेपी की सरकार है और अधिकारी ऐसे डर रहे। जो कलेक्टर पार्टीबाजी करेगा उसे बताएंगे राम नाम सत्य सिंघार ने कहा, आप क्यों डर रहे हो, क्या हमारी सरकार नहीं आएगी? जरूर आएगी और जो दादागिरी करेगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी क्या करेगी। मैं सभी आईएएस की बात नहीं कर रहा लेकिन जो कलेक्टर और आईएएस अगर पार्टीबाजी करेगा। तो फिर हम भी बताएंगे कि राम नाम सत्य भी होता है। अब जानिए छिंदवाड़ा कलेक्टर पर क्यों भड़की कांग्रेसदो दिन पहले छिंदवाड़ा में पूर्व सांसद नकुल नाथ ने खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे तो कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाया। जब कलेक्टर नहीं आए तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक कुत्ते को बुलवाया और उसके गले में ज्ञापन बांध दिया। कलेक्टर ने कहा- मामले में कुछ नहीं कहूंगा कांग्रेस नेताओं द्वारा कुत्ते को ज्ञापन देने के मामले पर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से भास्कर ने फोन पर पूछा कि इस मामले में प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है क्या? तो उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा।
बाराबंकी में सांप के काटने से युवक की मौत:रास्ते में तोड़ा दम, 2 साल पहले हुई थी शादी
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मचोटी मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश कुमार रावत के रूप में हुई है। गुरुवार देर शाम को आकाश को एक विषैले सांप ने काट लिया। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आकाश अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी। परिजनों ने देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी को तहरीर देकर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
गुना में स्वास्थ्य सेवा और बारिश से गर्भवती की मौत:दो दिन पहले नवजात बच्ची भी दम तोड़ चुकी
गुना जिले के उमरी इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की देरी और बारिश के कारण एक आदिवासी गर्भवती महिला की मौत हो गई। दो दिन पहले घर पर ही उसकी डिलीवरी हुई थी, लेकिन नवजात बच्ची कुछ देर बाद ही चल बसी। इसके बाद महिला रीना बाई (20) की तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार सुबह उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गाखर खेड़ा गांव के भगवान सिंह पटेलिया की पत्नी रीना बाई गर्भवती थी। मंगलवार रात अचानक दर्द शुरू होने पर परिवार ने एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। परिवार की बुजुर्ग महिलाओं ने घर पर ही डिलीवरी कराई। बच्ची जन्म लेने के बाद कुछ देर ही जीवित रही और उसकी मौत हो गई। इसके बाद रीना बाई की हालत लगातार खराब होती गई। बुधवार और गुरुवार को उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन लगातार बारिश और पानी भरे रास्तों के कारण अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। रात में पानी कम होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया और इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
आगरा में सिकंदरा मंडी पर तेल का ट्रक पलटा:कई किलोमीटर लंबा जाम, एक घंटे में 1 KM चल रहे वाहन
आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के पास तेल से भरा टैंकर पलट गया। इस कारण कई घंटे से जाम के हालात हैं। कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। सड़क पर तेल फैलने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कई टू व्हीलर सड़क पर फिसल गए। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग गया। आगरा दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा मंडी समिति से थोड़ा आगे तेल से भरा एक ट्रक मेट्रो की बेरिकेडिंग से टकराकर पलट गया। इसके पीछे आ रहा दूसरा ट्रक भी उससे टकरा गया। इस कारण रोड पर ट्रैफिक का आवागमन बाधित हो गया। सड़क पर तेल फैलने से के चलते वाहन निकलना मुश्किल हो गया। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। जाम में फंसे राकेश पचौरी ने बताय कि वो मथुरा से आगरा जा रहे थे। सिकंदरा मंडी से थाने तक पहुंचने में उन्हें करीब एक घंटा लग गया। उन्हें सुबह 11 बजे मीटिंग में पहुंचना था, जाम के चलते वो मीटिंग में लेट हो गए। वहीं, शिव कुमार ने बताया कि वो एक घंटे में मंडी से कैलाश मोड़ तक ही पहुंच पाए हैं। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। बाइक और स्कूटी चालक डिवाइडर क्रास करके रांग साइड से निकल रहे हैं। फिसलन के कारण हो रही परेशानीट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा दिया है। सड़क पर तेल फैलने के कारण फिसलन होने के चलते कई टू-व्हीलर वाहन फिसल गए। वहां से वाहन गुजरने में परेशानी हो रही है।
गोलघर बाल विहार में नहीं जा सकेंगी गाड़ियां:चटोरी गली को 'नो व्हीकल जोन' बनाने की तैयारी शुरू...
गोरखपुर शहर के गोलघर इलाके में इंदिरा बाल विहार के सामने फूड स्ट्रीट का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा होने वाला है। इस फूड स्ट्रीट को आकर्षक और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम ने इसे नो-व्हीकल जोन बनाने की योजना तैयार की है। योजना के अनुसार शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक इंदिरा बाल विहार के सामने की सड़क पर किसी भी तरह के वाहन का आवागमन नहीं होगा। इसका उद्देश्य है कि लोग यहां बिना किसी बाधा के आराम से घूम-फिर सकें और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकें। अधिकारियों ने किया निरीक्षण गुरुवार को अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, एसपी ट्रैफिक और सीएंडडीएस यूनिट 42 के स्थानिक अभियंता के.एम. सिंह ने इंदिरा गांधी तिराहे से लेकर वीर बहादुर सिंह तिराहे तक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यावहारिक समस्याएं सामने आईं। समस्या और समाधान की कोशिश इस सड़क पर दो रिहायशी मकान हैं और एक कॉम्प्लेक्स की पार्किंग का रास्ता भी इसी मार्ग से होकर जाता है। ऐसे में नो-व्हीकल जोन लागू करने पर इन लोगों को दिक्कत हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस पर विचार किया जाएगा और समाधान निकाला जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों की इंदिरा बाल विहार के दुकानदारों के साथ बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फूड स्ट्रीट का नया स्वरूप करीब 40 साल पहले बने इंदिरा बाल विहार का इन दिनों सुंदरीकरण किया जा रहा है। एक जैसी रंग-बिरंगी फसाड लाइटों से इसे सजाया जा रहा है ताकि यह रात में और भी आकर्षक दिखे। कार्यदायी फर्म के प्रभारी बिजेंद्र सिंह के अनुसार, यह इलाका जल्द ही नए रूप में लोगों के सामने आएगा और गोरखपुर का एक बड़ा फूड डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। जानिए इंदिरा बाल विहार के प्रसिद्ध फूड... अगर आप स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं और किफायती दाम में पेटभर खाना चाहते हैं, तो इंदिरा बाल विहार आपके लिए एक बेहतरीन जगह है। यह जगह खास तौर पर अपने मोमोज, कबाब पराठा, इडली डोसा, गरमा-गरम गुलाब जामुन, आइसक्रीम, मिश्रांबु, लस्सी, टिकिया मटर और दही बताशा जैसे मसालेदार व्यंजनों के लिए मशहूर है। मोमोज: यहां अफगानी, ग्रेवी, तंदूरी और फ्राइड मोमोज जैसी कई वैरायटी मिलती हैं। हर स्वाद में कुछ अलग और मजेदार फ्लेवर होता है। कबाब पराठा: नरम पराठे में लिपटे मसालेदार कबाब का स्वाद ऐसा होता है कि एक बार खाने के बाद बार-बार खाने का मन करता है। दही बताशा:खट्टी-मीठी चटनी, ठंडी दही और करारे बताशों का कॉम्बिनेशन इस जगह की एक और खास पहचान है। गरम गुलाब जामुन: एक तरफ जहा मसालेदार फूड की डिमांड रहती है। वहीं कढ़ाई से निकलते ही गरमा-गरम गुलाब जामुन लोगों को खूब भाते हैं। आइसक्रीम और फालूदा: गर्मी के मौसम में तो लोग खाते ही हैं, लेकिन ठंडी में भी इसकी डिमांड कम नहीं होती। अन्य पसंदीदा व्यंजन यहां सोया चाप, तंदूरी चाप, चिकन टिक्का और भुना हुआ चिकन जैसे और भी कई लज़ीज़ ऑप्शन मिलते हैं, जो खासकर नॉनवेज प्रेमियों को खूब भाते हैं। सड़क भी होगी स्मार्ट और सुंदर इंदिरा बाल विहार के सामने की सड़क को स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। इस सड़क को मार्बल से ईंट जैसा डिजाइन देकर और भी आकर्षक बनाया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर बैठने के लिए सुंदर सीटिंग एरिया भी बनाया जा रहा है। जिससे लोग आराम से बैठकर खाना खा सकें या बच्चों को खेलते हुए देख सकें। रोड किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें भी शाम के समय लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी। शाम के वक्त लगने वाली भीड़ और ट्रैफिक से निपटने के लिए यहां हर दिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक नो व्हीकल ज़ोन लागू किया जाएगा। नगर निगम बुलार्ड पोल लगाएगा, जो दिन में नीचे रहेंगे और शाम को अपने आप ऊपर उठ जाएंगे ताकि कोई वाहन अंदर न आ सके। यह पूरी योजना पुलिस और ट्रैफिक विभाग की सहमति से लागू की जा रही है। बच्चों और परिवार के लिए भी खास पार्क के अंदर बच्चों के खेलने की जगह को नया रूप दिया गया है। अब यहां साफ-सुथरा माहौल, अच्छी रोशनी और सुंदर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अनुसार, इंदिरा बाल विहार को अब पूरी तरह से स्मार्ट और टूरिस्ट फ्रेंडली फूड स्ट्रीट के रूप में बदला जा रहा है। सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यहां आने वाले हर व्यक्ति को अच्छा अनुभव मिले।
कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र के गांव पबनावा में कांग्रेस नेता चौधरी बलकार सिंह ने पबनावा गांव का दौरा किया। उन्होंने श्री बांके बिहारी मंदिर में आयोजित भंडारे में हिस्सा लिया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से बलकार सिंह का स्वागत किया। लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला इस अवसर पर बलकार सिंह ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम गांव में एकता बढ़ाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। पूंडरी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान बलकार सिंह ने फर्जी वोटों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला है। कांग्रेस इस मुद्दे को पूरी ताकत से लड़ेगी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हो रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। किसान फसलों के उचित दाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर नागरिक से कांग्रेस का साथ देने की अपील की।
आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष अमित पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का विरोध किया। संगठन ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया यह कानून पूरी तरह से गलत है। इस कानून के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति गिरफ्तारी के 30 दिन के भीतर जमानत नहीं पाता है, तो वह देश के किसी भी संवैधानिक पद के लिए अयोग्य हो जाएगा। आजाद अधिकार सेना का आरोप है कि भाजपा इस कानून को भ्रष्टाचार विरोधी और राजनीति में नैतिकता लाने वाला बताकर पेश कर रही है। लेकिन वास्तव में इसका उद्देश्य विपक्षी दलों के नेताओं पर गैर-कानूनी तरीके से कार्रवाई करना है। संगठन ने कहा कि भाजपा शासन में अब तक जितनी भी कार्रवाई हुई है, वह सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हुई है। जबकि भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ चल रही सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की जांच समाप्त हो गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमोद कुमार, विनय शुक्ला, सुमित दुबे, रिंकू शंकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। आजाद अधिकार सेना ने इस कानून को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए इसे काला कानून करार दिया है।
मिर्जापुर के नरायनपुर में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। बंद रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक मौलवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अनवारुलहक (70) के रूप में हुई है। वे अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार गांव में रहते थे। शाहपुर स्थित मदरसे में मौलवी के पद पर कार्यरत थे। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है। अनवारुलहक मूल रूप से डेढ़गावा जमनिया के निवासी थे और अपनी ससुराल भोरमार में रहते थे। उनके एकमात्र पुत्र एकलाम की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई थी। परिवार में पत्नी तजबून नीशा, पोता आसिफ और पोती नाजिया हैं। मौलवी कुछ दिन पहले ही उमरा करके लौटे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गए। चुनार जीआरपी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के कमरे से युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह 19 अगस्त को मेडिकल से जुड़े कार्य के लिए लखनऊ आया था और वजीरगंज के मौलवीगंज में मुस्लिम अलजीप गेस्ट हाउस में रुका था। आशीष के साथ आखिरी बार फोन पर बात उसके भाई अजय कुमार सिंह ने की थी। अजय भूतपूर्व सैनिक हैं। पुलिस से पूछताछ में अजय ने बताया कि बात करते वक्त आशीष परेशान लग रहा था। इसके बाद उसका फोन नहीं लगा। रात में लखनऊ पहुंचे परिजन, गेस्ट हाउस के कमरे में मिली लाश फोन बंद होने के बाद परिजन चिंतित हो गए और रात में ही बिहार से लखनऊ पहुंचे। गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंचते ही देखा कि आशीष मृत पड़ा है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारी घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम पर शुक्रवार सुबह जैन समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि अस्थि संचय के दौरान जब परिवारजन मिट्टी लेने पहुंचे तो दाह स्थल पर शराब की बोतल, अंडे और सिंदूर रखा हुआ मिला। यह देखकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने तांत्रिक क्रियाओं की आशंका जताई। परिवार का कहना है कि मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम करीब 4 बजे किया गया था। शुक्रवार सुबह जब अस्थि संचय के लिए दामाद सन्नी और परिजन पहुंचे तो दाह की जगह पर 15 से 20 अंडे और शराब की बोतल रखी हुई मिली। साथ ही, सिर के हिस्से की कुछ हड्डियां भी गायब थीं। मृतक के दामाद सन्नी ने बताया कि उन्हें आशंका है कि दाह संस्कार के बाद हड्डियों का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया गया होगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है। घटनास्थल पर मौजूद मुक्तिधाम कर्मचारियों ने सफाईकर्मी को बुलाकर तत्काल सफाई करवाई। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने पूरे मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मुक्तिधाम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी धुंधली होने के कारण स्पष्ट रूप से कुछ नजर नहीं आ रहा। परिजन प्रबंधन से साफ फुटेज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। दामाद सन्नी का कहना है कि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए इस मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी अन्य शवदाह के बाद ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
सीकर के खाटूश्याम मंदिर में आज 2 आतंकवादी घुस गए। इन्होंने मंदिर कमेटी के स्टाफ को बंधक बना लिया। जब इमरजेंसी रिस्पांस टीम को इसकी सूचना मिली। तो टीम ने मंदिर को चारों तरफ से घेरकर दोनों आतंकियों को ढेर किया। इसके साथ ही बंधक स्टाफ को छुड़ाया। टीम को आतंकियों के पास से कई हथियार भी मिले। दरअसल आज इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने मंदिर में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस मॉकड्रिल के तहत दो आतंकवादी मंदिर कमेटी ऑफिस में गए। उन्होंने वहां पर मौजूद स्टाफ सदस्य विकास को बंधक बना लिया और वहां पर बैठा लिया। ऐसे में चारों तरफ से इमरजेंसी रिस्पांस टीम अंदर पहुंची और फिर वहां दोनों आतंकियों को मार दिया। इसके बाद स्टाफ सदस्य विकास को बाहर निकाला। आतंकियों के पास से कई हथियार भी जप्त किए गए। यह मॉकड्रिल एक तरह का रिहर्सल होता है। जिससे कि आपातकाल स्थिति में किस तरह बचाव हो,इसकी प्रैक्टिस की जाती है। ऐसे में आज खाटूश्याम मंदिर में यह मॉकड्रिल की गई। बता दें कि मंदिर में हर साल करीब 1 करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां समय-समय पर ऐसे मॉकड्रिल किए जाते हैं। आज मॉकड्रिल के दौरान खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे,इमरजेंसी रिस्पांस टीम के हेड कांस्टेबल मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अब देखिए मॉकड्रिल से जुड़े फोटोज
शैलेन्द्र यादव ने धार्मिक और सामाजिक संगठनों से दिया इस्तीफा:प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप
झालावाड़ के सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव ने 9 धार्मिक और सामाजिक संगठनों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यादव ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई से संस्थाओं का काम बिना वजह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि 1 सितंबर से गरीबों के लिए चल रही सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। यादव ने बताया कि वह लंबे समय से तन-मन-धन से संस्थाओं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आर्थिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है और निजी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन पदों से दिया यादव ने इस्तीफायादव ने बताया कि उन्होंने गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सहित मंशापूर्ण बालाजी समिति के अध्यक्ष, राधारमण सार्वजनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष, जिला गोशाला संघ के अध्यक्ष, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण गोशाला समिति के संरक्षक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा सेवा ट्रस्ट और हिंदू महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दिया है।
जोधपुर में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम में बदलाव के चलते खांसी जुकाम ,वायरल बुखार, अस्थमा, डेंगू ,डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जोधपुर स्थित संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में भी पिछले महीना के मुकाबले करीब 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां करीब रोजाना 1000 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं जिनकी संख्या महीने भर पहले करीब 700 थी। दूसरे जिलों से भी आ रहे मरीज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में लाइन में लगे रामचंद्र ने बताया कि वह पाली जिले के सोजत से दिखाने के लिए यहां आए हैं। उन्हें अस्थमा की समस्या है और वह करीब आधे पूर्ण घंटे से लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बालोतरा जिले से दिखाने आए जेठाराम ने बताया कि उन्हें मुंह में छालों की समस्या है। जिसके चलते वह यहां मेडिसिन विभाग में डॉक्टर को दिखाने आए हुए हैं और करीब कौन घंटे से लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। 30 फीसदी मरीज बढ़े मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विराम परमार ने बताया कि अभी जो बारिश हुई है उसके बाद मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या मैं बढ़ोतरी हुई है। बारिश के बाद पिछले महीने से तुलना की जाए तो करीब 30 मरीजों की संख्या हुई है बड़ी बढ़ोतरी हुई है जिसमें चेस्ट इनफेक्शन, बुखार,अस्थमा के मरीज बढ़े हैं।
बलरामपुर के नहरबालागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 5.25 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। ठेकेदार समरजीत सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर यह घोटाला किया। समरजीत सिंह ने बैंक कर्मियों को निर्माण कार्य में साझेदारी का लालच दिया। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डिमांड लोन और ओवरड्राफ्ट लिया गया। रुपये को निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया गया। इस मामले में शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी, अधिकारी विनय कुमार शर्मा, संतोष गुप्ता और कैशियर यशवंत कुमार को आरोपी बनाया गया है। ठेकेदार समरजीत सिंह के साथ उनकी पत्नी पूनम सिंह और बेटे वैभव सिंह भी आरोपी हैं। तरबगंज क्षेत्र का रहने वाला समरजीत सिंह सियासी संबंधों के लिए जाना जाता है। वह पहले एक हत्या के मामले में भी चर्चा में रह चुका है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घोटाले की जांच सीओ सिटी ज्योति श्री को सौंपी गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई घटना का विरोध शुक्रवार को ललितपुर में देखने को मिला। सागर निवासी संतोष जैन पटना द्वारा जैन समाज के संत विद्यासागर महाराज सहित अन्य संतों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज के लोग सड़कों पर उतरे। रिमझिम बारिश के बीच सुबह 10 बजे कंपनी बाग में जैन, हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए। सभी ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि साधु-संतों पर की गई अभद्र टिप्पणी से सभी धर्मों के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर में ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी और ब्रह्मचारी संजीव कटंगी के चित्रों पर कालिख पोतने और चप्पल बरसाने की घटना का भी विरोध किया। संजीव जैन कड़की ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। प्रदर्शन में श्री दिगंबर जैन समाज विद्यावंशी, हिंदू जागरण मंच, साहू समाज समिति, श्री वीर व्यायामशाला सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महोबा में गैस सिलेंडर से लगी आग:नवविवाहित का सारा सामान जला, एक लाख रुपए भी हुए राख
महोबा के बंधान वार्ड में एक परिवार को गैस सिलेंडर से लगी आग ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। कल्लू प्रजापति के घर में यह हादसा तब हुआ, जब उनके बेटे संजय ने नया इंडेन गैस सिलेंडर लगाया। जैसे ही उनकी मां गिरिजा रानी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया, सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि परिवार को तत्काल घर खाली करना पड़ा। आग बुझाने की कोशिश में संजय का बड़ा भाई झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। संजय की आठ महीने पहले हुई शादी में मिले सभी सामान जल गए। टीवी, फ्रिज और कूलर सहित करीब एक लाख रुपए भी आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़े नुकसान से बचा जा सका। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। घटना के बाद लोगों में गैस सिलेंडर के प्रति सतर्कता बढ़ी है। विशेषज्ञों ने गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी है। परिवार ने सरकार से राहत सहायता और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
पानीपत शहर में नगर निगम अधिकारी 15 अगस्त के बीत जाने के बाद अतिक्रमण को लेकर फिर से अलर्ट हो गए है और शहर के बाजारों में कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। वहीं नगर निगम की कार्रवाई से बाजार के दुकानदार भी अपनी दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर करते नजर आए। जानकारी के अनुसार नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत कर्मचारियों की टीम के साथ बुधवार को शहर के ठठेरा बाजार और गुडमंडी बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। जिस पर बाजारों में दुकानदार इकट्ठा होकर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए नजर आए, परंतु दुकानदारों के विरोध का निगम अधिकारियों पर रत्तीभर भी फर्क नजर नहीं आया। सड़क रह जाती है आधी नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी बाजारों में दुकानदारों ने हद से ज्यादा दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण करीब 15 से 20 फुट की सड़क आधी रह जाती है, क्योंकि दुकानों के बाहर खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहन भी खड़े हो जाते है। ऐसे में दूसरे लोगों के आने-जाने का रास्ता भी नहीं रह जाता और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजारों में रहती थी जाम की स्थिति वहीं लोगों ने नगर निगम अधिकारियों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि शहर के बाजारों में से पहले निकलने में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। एक बाजार को पार करने के लिए करीब 30 मिनट का समय लगता था, परंतु अब जब से निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी शुरू की है, 5 मिनट में बाजार क्रॉस हो जाता है और कोई जाम नहीं मिलता। दुकानों के बाहर बने छज्जे भी तोड़े नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के साथ-साथ दुकानों के बाहर अवैध रूप से बढ़ाए गए छज्जों को भी जेसीबी से तुड़वाया। गुड़मंडी पहुंचने के लिए बड़े वाहनों को विभिन्न बाजारों का इस्तेमाल किया जाता है, इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से बढ़ाए छज्जों के कारण उन्हें तंगी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसों का सामना भी करना पड़ता है। अभियान निरंतर रहेगा जारी नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर शहर के लोगों की शिकायतें मिलती थी, वहीं जब से बाजारों में कार्रवाई की जा रही है, शिकायतें आना कम हो गई है, क्योंकि लोगों को बाजारों में स्वयं फर्क नजर आने लगा है। इसलिए नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा जाएगा और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के सिरसा की गैंगरेप पीड़िता लड़की बरामद हाे चुकी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके है, जिनमें एक छात्र और दूसरा फाइनेंसर है। कैसे एक छोटी सी गलती से दोनों युवकों के चंगुल में लड़की फंसी और कैसे 3 दिन उसकी जिंदगी से सबसे बुरे साबित हुए? पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से चली गई। घर से तो निकल गई, लेकिन जाए कहां, इस उलझन में फंस गई। कुछ राह दिखाई नहीं दी तो रेलवे स्टेशन सिरसा पहुंच गई। इसी दौरान वहां पहुंची एक ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन चल पड़ी तो लड़की रोने लगी। इसी दौरान रोहतक के रिठल फोगाट गांव का रहने वाला छात्र अमन उसके पास पहुंचा। पहले पानी आदि पिलाकर चुप कराया और फिर घर से भागने का पता चलने पर लड़की को अपनी बातों में फंसा लिया। उसे घुमाने-फिराने और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसे गुरुग्राम ले गया। यहां अमन उसे अपने फाइनेंसर रिश्तेदार अमित के फ्लैट में ले गया, जहां 3 दिन तक उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया। पुलिस कैसे लड़की तक पहुंची, कैसे दोनों ने उसे अपने झांसे में लिया और कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पुलिस को जैसा पीड़िता ने बताया... अब जानिए कैसे दोनों आरोपियों तक पहुंची पुलिस... 2 जुलाई को सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी दर्ज हुईलड़की के घर से लापता होने के बाद घरवालों ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 2 जुलाई को सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे। आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने तेजी दिखाई, लेकिन बाद में पुलिस की जांच की रफ्तार धीमी हो गई। परिजन डीजीपी और सीएम तक पहुंचे, तलाश तेज हुईपुलिस का रुख देख परिजन हरियाणा के डीजीपी और सीएम के दरबार में पहुंचे और मामले की जानकारी दी। डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई तो लड़की बरामद हो गई। गैंगरेप की बात पता चलने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई। पुलिस पीड़िता को लेकर उस फ्लैट तक भी पहुंची, जहां 3 दिन तक उसे रखा गया था। सीसीटीवी में लड़की के साथ दिखे दोनों आरोपीपुलिस ने फ्लैट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें लड़की के साथ दोनों आरोपी आते-जाते दिखाई दे गए। पुलिस ने दोनों की फोटो निकलवा कर उसकी तलाश शुरू की। लड़की ने भी दोनों आरोपियों के गांव के नाम सुन लिए थे। उसने बताया कि अमन रोहतक के गांव रिठल फोगाट गांव का रहने वाला है। हाल में झज्जर के गांव लकड़ियां में रहता है और स्टडी करता है। अमित कुमार, झज्जर जिले के गांव डिघल का रहने वाला है और उसका दूर का रिश्तेदार है। अमित फाइनेंस का काम करता है और उसी ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लिया हुआ है। एड्रेस मिलने पर पुलिस ने दोनों को डेढ़ माह बाद दबोचापुलिस ने फोटो और एड्रेस मिलने के बाद दोनों आरोपियों अमन और अमित को उनके घरों से दबोच लिया। दोनों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।आरोपी अमित से वह गाड़ी बरामद की है, जिसका लड़की को लाने-ले-जाने में इस्तेमाल किया था। गुरुवार को आरोपी अमन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मुंगेली में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत 'मिशन 90 प्लस परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्यक्रम' शुरू किया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई जनप्रतिनिधियों को स्कूलों का निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। तोखन साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंतेली का निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव गोड़खाम्ही के स्कूल में जाएंगे। मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले दशरंगपुर और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक चुनचुनिया के स्कूल का दौरा करेंगे। तीनों विकासखंडों के जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भी विद्यालयों का चयन कर लिया है। इस पहल से छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और शैक्षिक संसाधन मिलेंगे। अभियान का लक्ष्य बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक सफलता दर हासिल करना है। साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी मुंगेली पुलिस विभाग ने 'पहल' अभियान के तहत गांधी मैदान जरहागांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवचरण भास्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पटेल ने साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों का पालन और नशामुक्ति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने नशामुक्ति और साइबर ठगी से बचाव पर बल दिया। उन्होंने मुंगेली पुलिस के 'पहल' अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में समी के 101 पौधों का वितरण भी किया गया।
बुरहानपुर में ताप्ती सेवा समिति ने सड़क सुरक्षा के लिए अनोखा प्रदर्शन किया। सिंधी बस्ती चौराहा पर गुरुवार रात 8 बजे मोमबत्तियां जलाकर मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए। समिति की अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी में सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण एक दिन पहले बालिका कीर्ति सूर्यवंशी की मृत्यु हो गई। प्रदर्शन में दो मिनट का मौन रखकर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रतीकात्मक रूप से गड्ढों के चारों ओर मोमबत्तियां रखी गईं। 'खतरा मौत का गड्ढा' अजय राठौर ने गड्ढों पर सफेद चॉक से गोले बनाए। गोलों के अंदर 'खतरा मौत का गड्ढा' लिखा गया। अभय बालापुरकर ने सभी नागरिकों को सुरक्षित सड़क के लिए संकल्प दिलाया। समिति सदस्य राजकुमार वच्छानी ने कहा कि यह कार्यक्रम जनजागृति और सड़क सुरक्षा की अपील है। कार्यक्रम में मंसूर सेवक, राजकुमार बछवानी, पुनीत सकेल, अजय राठौर, धर्मेंद्र सोनी, अभय बालापुरकर सहित कई लोग उपस्थित थे। यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक या प्रशासनिक विरोध का नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा और जनहित का संदेश था।
भरतपुर के बयाना थाना इलाके में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान खेत से पशुओं को भगा रहा था। इस दौरान वह पास में लगे ट्रांसफार्मर से टच हो गया। करंट लगते ही किसान खेत में गिर गया। आसपास काम काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पशुओं को भगाते समय ट्रांसफार्मर से लगा करंट घटना बयाना थाना इलाके के मई लखनपुर गांव की है। कल देर शाम विजेंद्र (45) अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान कुछ पशु खेत में घुस आए और वह फसल को खराब करने लगे। विजेंद्र पशुओं को भगा रहा था। इस दौरान वह खेत के पास लगे एक ट्रांसफार्मर से टच हो गया। जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह खेत में ही गिर गया। आसपास काम कर रहे किसानों ने अस्पताल पहुंचाया आसपास के खेतों में और भी किसान काम कर रहे थे। तब उन्होंने घटना को देखा तो, वह विजेंद्र को तुरंत बयाना अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से विजेंद्र को आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। आज विजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
धौलपुर में डिस्कॉम ने बिजली बकायेदारों और चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक्सईएन विवेक शर्मा के नेतृत्व में राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 200 अवैध जम्पर काटे गए। 40 लाख रुपए बकाया होने पर 10 ट्रांसफॉर्मर हटाए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही 2 लाख रुपए वसूल किए गए। पिछले दो महीनों में विभाग ने बिजली चोरी से चल रहे 300 एसी वालों को पकड़ा। इन पर 1.25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। विभाग की सख्त कार्रवाई का सकारात्मक असर दिखा और गर्मियों में 2 हजार नए कनेक्शन के लिए आवेदन आए। इनमें राजाखेड़ा उपखंड में 1100, धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 825 और धौलपुर शहर में 300 से अधिक आवेदन शामिल हैं। विभाग ने बताया कि एसी का लोड 1.50 से 2.50 किलोवाट होता है। ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता कम लोड स्वीकृत कराकर अधिक बिजली का उपयोग करते हैं। इससे ट्रांसफॉर्मर जलने का खतरा रहता है। यह विभाग को आर्थिक नुकसान के साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी का कारण बनता है। डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें। जिनके पास कनेक्शन नहीं हैं, वे तुरंत आवेदन करें। कार्रवाई में एईएन आनंद तिवारी, एईएन अनुराग मित्तल, जेईएन विशाल जयशवाल, जेईएन आकाश शिवहरे सहित 35 बिजली कर्मी शामिल रहे।
मध्य प्रदेश के मऊगंज में नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अतरैला गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 10-12 साल के मासूम बच्चे शराब बेचते पकड़े गए हैं। थाना मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर चल रहे इस अवैध धंधे की शिकायत अगस्त में सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। जांच में केवल खानापूर्ति की गई और रिपोर्ट में लिख दिया गया कि कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आए। एसडीओपी मऊगंज सची पाठक ने बताया कि वीडियो की जांच टीआई को सौंपी गई है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एएसआई पवन अवस्थी के अनुसार, अतरैला गांव में दबिश के दौरान देवा उर्फ हीरालाल साकेत को शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 32 पाव देशी शराब और 13 केन पावर कूल बियर जप्त की गई है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, उनके हाथों में शराब की बोतलें थमा दी गईं।
करनाल के चौरा खालसा गांव में 16 वर्षीय शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने धरना देते हुए परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। मृतक की मां बाली देवी ने आरोप लगाया कि उसने पहले ही पुलिस को उन लोगों के नाम दिए थे, जो उसके बेटे से रंजिश रखते थे। बाली देवी ने बताया कि शुभम के मोबाइल टैब में भी कई सबूत थे, लेकिन आज तक पुलिस ने उसे तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पुलिस से न्याय की उम्मीद थी, लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला। क्या है मामला चौरा गांव में 29 जून की रात को शुभम की हत्या की गई। घटना के बाद 2 जुलाई को पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। बाली देवी का आरोप है कि उसने एक साल पहले आरोपी राजेंद्र के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत घरौंडा थाने में दी थी। आरोपी तभी से उसके बेटे के खिलाफ रंजिश रखे हुए था और धमकी दे चुका था कि शुभम की हत्या कर देगा। 29 जून को रविवार की रात साढ़े आठ बजे शुभम दूध लेने गांव की डेयरी गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। ग्रामीणों ने उसकी मां को सूचना दी कि शुभम एक सुनसान गली में पड़ा है। मौके पर जाकर बाली देवी ने देखा कि उसका बेटा संकरी और सुनसान गली में पड़ा था। गले पर थे निशान, गला दबाकर की हत्याबाली देवी ने कहा कि उसके बेटे के गले पर चोट के निशान हैं और उसकी हत्या गला दबाकर तथा प्राइवेट पार्ट पर चोट मारकर की गई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी घरौंडा के गांव फरीदपुर में हुई थी, और उनके पति की मौत आठ साल पहले हो चुकी थी। पहले उनके देवर और जेठ भी गुजर चुके थे। इसके बाद वह अपने मामा के घर आ गई थी और वहीं घरों में सफाई करके बेटी और बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। बाली देवी ने गांव के ही पूर्व सरपंच राजेंद्र खुराना उर्फ बिल्ला और राजेंद्र तोमर पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस की पूछताछ में कोई ठोस सबूत नहीं मिले। मृतक की मां ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि पांच-छह लोगों ने मिलकर शुभम का गला दबाकर उसकी हत्या की थी। टूटती गई न्याय की उम्मीद दो महीने गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे परिवार में न्याय की उम्मीद टूटती जा रही है। बाली देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी पकड़कर उन्हें न्याय दिलाया जाए, ताकि परिवार को मन की शांति मिल सके। परिजन लघु सचिवालय के सामने धरना देते हुए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई और चेतावनी दी कि यदि आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो वे और भी बड़े आंदोलन पर उतर सकते हैं।
रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। भवानी भगत का पुरवा गांव में एक ही परिवार के चार लोग खिचड़ी खाने के बाद विषाक्त हो गए। इस घटना में बिटाना निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है। पीड़ितों में पूजा, राजकुमारी, अनुप्रिया और अतुल शामिल हैं। सभी भवानी बक्श का पुरवा के निवासी हैं। गंभीर स्थिति में एक व्यक्ति को एम्स में भर्ती कराया गया है। दो अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और परिस्थितियों का जायजा लिया। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि खिचड़ी में ऐसा क्या था, जिससे लोगों की स्थिति इतनी खराब हो गई। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस ने फर्जी तरीके से भारत आई थाई महिला को बिना FIR दर्ज किए ही छोड़ दिया। अमौसी एयरपोर्ट पर वही महिला दूसरे दिन ही फिर से पकड़ी गई। इस बार एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे पुलिस को दोबारा सौंपा। अब पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। महिला भारत में ब्लैकलिस्टेड है और उसने फर्जी पासपोर्ट बनवा रखे हैं। फर्जी पासपोर्ट से भारत आई महिला का नाम थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट है। महिला को मार्च 2025 में एग्जिट परमिट पर भारत से भेजा गया था। इसके बाद वह 31 जुलाई 2025 को फर्जी पासपोर्ट से रक्सौल बॉर्डर से फिर भारत आ गई। लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह ने अपने साथियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे। पुलिस ने छोड़ा तो दोबारा एयरपोर्ट पहुंची 20 अगस्त को इमिग्रेशन और खुफिया विभाग ने आरोपी जसविंदर और महिला को पकड़कर सरोजनी नगर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही कोई जांच की। आरोपियों को छोड़ दिया गया। यहां से महिला 21 अगस्त को फिर से एयरपोर्ट पहुंच गई। इस बार फिर से इमिग्रेशन में उसे पकड़ लिया गया। इमिग्रेशन अधिकारी महिला को लेकर सरोजनी नगर थाने पहुंचे। यहां थाई महिला, जसविंदर सिंह, नवेंदु मित्तल, शुवेंदु निगम के खिलाफ बीएनएस एक्ट और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) में FIR दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया केस दर्ज किया है। जांच जारी है। जसविंदर और उसके साथियों ने रची साजिश शिकायत में साफ लिखा गया है कि लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह ने इस पूरे फर्जी पासपोर्ट खेल में अहम भूमिका निभाई। आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए और उसे लखनऊ लाकर अपने घर में छिपाकर रखा। 1 साल पहले पकड़ी गई थी, ब्लैकलिस्ट की गई दस्तावेज बताते हैं कि महिला 29 जुलाई 2024 को थोंगफुन चायफा नाम से भारत आई थी। वीजा उल्लंघन के चलते ब्लैकलिस्ट किया गया और मार्च 2025 में एग्जिट परमिट पर भारत से भेज दिया गया। उसने 31 जुलाई 2025 को अपना नाम दरिन चोकथनपट करते हुए नया फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया। उसके बाद रक्सौल (बिहार) के रास्ते भारत में घुस आई। सरोजनी नगर पुलिस पर गंभीर आरोप 20 अगस्त को इमिग्रेशन और खुफिया विभाग ने महिला और जसविंदर सिंह को सरोजिनी नगर थाने में पकड़ा था। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने गहन जांच करने और FIR दर्ज करने के बजाय दोनों को जाने दिया। इसके बाद जब महिला एयरपोर्ट से भागने की कोशिश कर रही थी, तो दोबारा इमिग्रेशन टीम के हत्थे चढ़ी और पूरा घोटाला उजागर हो गया। 3 पासपोर्ट, 2 थाई आईडी, बोर्डिंग पास मिले इमिग्रेशन टीम ने जांच में महिला के पास 3 पासपोर्ट, 2 थाई आईडी, बोर्डिंग पास और 2 मोबाइल फोन मिले हैं। यही सबूत अब पुलिस की लापरवाही और आरोपियों की करतूतों की पोल खोल रहे हैं। इस फर्जी पासपोर्ट मामले में थाई महिला थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट, लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह, और उसके सहयोगी नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम के नाम सीधे तौर पर सामने आए हैं। -------------------------- यह खबर भी पढ़िए... 2 थाई महिलाओं से 4 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी:बैंकॉक से लखनऊ 4 किलो गांजा लाई थीं, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुईं लखनऊ एयरपोर्ट पर दो थाई महिला तस्कर को 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। वो बैंकाक से ड्रग्स लेकर आई थीं। कस्टम अधिकारियों ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया। (पूरी खबर पढ़िए)
बलरामपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जोकहिया बाईपास पर हादसा, कब्जे में ट्रक और चालक
बलरामपुर के जोकहिया बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जो लॉक है। पुलिस मोबाइल फोन के जरिए मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है।
शमशाबाद क्षेत्र में आवारा सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बल्लू बेहटा के मजरा मलू नगला निवासी हरिश्चंद्र (50 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना रात करीब 12 बजे की है। हरिश्चंद्र अपने पशुओं की रखवाली कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक सांड उनके पशुओं के पास आ गया है। सांड को भगाने की कोशिश के दौरान, सांड ने अचानक हमला कर दिया। उसने अपने सींगों से हरिश्चंद्र के पेट में प्रहार किया। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा गया है। यह घटना क्षेत्र में आवारा पशुओं से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को रेखांकित करती है। स्थानीय प्रशासन के सामने इस समस्या के समाधान की चुनौती खड़ी हो गई है।
मुख्य सचिव अलवर पहुंचे:कलेक्टर की मौजूदगी में अधिकारियों की मीटिंग में सरकार के कार्यों की समीक्षा
मुख्य सचिव सुधांशु पंत शुक्रवार दोपहर 12 बजे अलवर मिनी सचिवालय पहुंचे। अलवर कलेक्टर के साथ सबसे पहले वात्सल्य केंद्र काे देखा। जिसकी सराहना की। उसके बाद मिनी सचिवालय के हॉल में अधिकारियों के साथ राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा करने लगे। वे पूरे जिले में सरकार की योजनाओं और विकास के कार्यों के बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे। जिम्मेदार अधिकारियों से सीधे जानेंगे। मुख्य सचिव के आने का कार्यक्रम के एक दिन पहले ही जारी हो गया था। जिसके कारण अलवर कलेक्टर ने अपने स्तर की तैयारियांश शुरू कर दी थी। पूरे जिले के नोडल अधिकारियों से आवश्यक जानकारी मांगी गई थी। अब उनकी ब्यौरा ले सकेंगे। सुबह पांडूपोल हनुमान मंदिर पहुंचे मुख्य सचिव रात को ही अलवर आ गए थे। सुबह पांडूपोल हनुमान मंदिर के दर्शन करने गए। उसके बाद सीधे मिनी सचिवालय पहुंचे। अलवर में पानी की समस्या को लेकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने को लेकर अफसरों से चर्चा कर सकते हैं।
बलरामपुर जिले में एक गाय निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक गिर गई। सूचना पर पहुंचे पार्षद और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जेसीबी मशीन की मदद से गाय को बाहर निकाला। यह घटना रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक- 1 की है। जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान में सुरक्षा के लिए कोई बाड़ा नहीं लगाया गया था। टैंक के ऊपर केवल एक पतला प्लाई रखा गया था। गाय जब मकान के अंदर घुसी तो चरते-चरते प्लाई के ऊपर पहुंच गई। प्लाई टूटने से वह सेप्टिक टैंक में गिर गई। गाय के रंभाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला। स्थानीय लोगों ने गो रक्षक बिट्टू चौबे को सूचना दी। मौके पर वार्ड पार्षद सुमित गुप्ता और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। नगर पालिका के कर्मचारियों ने सेप्टिक टैंक की दीवार तोड़कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब दो घंटे का समय लगा।
22 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नेपानगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। जिसे अमृत भारत स्टेशन स्कीम के बनाया जा रहा है। भुसावल रेलवे मंडल के डीआरएम पुनीत अग्रवाल ने बताया कि नया फुट ओवरब्रिज अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 को जोड़ने के लिए नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसके लिए पहले ही बेस तैयार कर एंगल लगाए जा चुके हैं। अब बीच में गर्डर डालने का काम बाकी है। स्टेशन दिल्ली-मुंबई मार्ग पर होने की वजह से इसके लिए स्पेशल ब्लॉक की जरूरत होगी। पीएम मोदी ने किया था प्रोजेक्ट का भूमिपूजनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को दिल्ली से वर्चुअली इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया था। स्टेशन पर नए भवन, नए सिस्टम, टीनशेड और ओवरब्रिज का काम चल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। प्रोजेक्ट को फरवरी 2024 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया था, लेकिन अभी कुछ काम बाकी हैं। स्टेशन पर कोरोना काल के समय से दो यात्री ट्रेनें महानगरी और हावड़ा मुंबई ट्रेन बंद हैं। यात्रियों की मांग है कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज होने जाने चाहिए। साथ ही जिन ट्रेनों का मार्जिन समय ज्यादा है, उनमें से कुछ का यहां स्टॉपेज दिया जाना चाहिए।
भोपाल की मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोमवार को मप्र हाईकोर्ट जबलपुर ने विधायक मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज के मामले में एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सिब्बल और तन्खा ने रखा मसूद का पक्षसुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को जस्टिस जेके माहेश्वरी की बैंच में विधायक मसूद की याचिका पर सुनवाई हुई। कांग्रेस विधायक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा, वरुण तन्खा ने पक्ष रखा। मसूद के वकील विवेक तन्खा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया है। एमपी हाईकोर्ट ने कहा था- 3 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करेंसोमवार को हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के मामले में सुनवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने भोपाल कमिश्नर को आदेश दिया कि वे तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कर इसकी जानकारी कोर्ट को दें। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोपाल के कोहेफिजा थाने में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने कॉलेज को मान्यता दिलवाई। जस्टिस अतुल श्रीधरन की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यह पाया गया कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कॉलेज की मान्यता ली थी। कोर्ट ने इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में नए दाखिलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। एसआईटी को जांच करना थाहाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि इस पूरे मामले की अब एसआईटी जांच करें। ADG संजीव शमी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को जांच करना था। हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि 90 दिन में एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट पेश करें। बता दें कि पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया था, लेकिन छात्र हित को देखते हुए कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई को कंटिन्यू रखा गया था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण इतने सालों तक कॉलेज नहीं चल सकता था। कॉलेज की संचालन समिति में सचिव हैं आरिफ मसूदइंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज का संचालन अमन एजुकेशन सोसाइटी करती है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद इस सोसाइटी के सचिव हैं। इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज भोपाल के खानूगांव में स्थित है। पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने की थी शिकायत पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत की थी। जांच के बाद आयुक्त उच्च शिक्षा ने माना कि अमन एजुकेशन सोसाइटी ने इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज के संचालन के लिए फर्जी दस्तावेजों पर एनओसी और मान्यता ली। इसके बाद कॉलेज की मान्यता रद्द की गई। जांच में पता चला कि कूटरचित दस्तावेजों के जरिए सेल डीड तैयार करवाई और इसे पंजीयन कार्यालय में फर्जी तरीके से दर्ज भी बताया गया। पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी। हालांकि, छात्रों के हित को देखते हुए कोर्ट ने कॉलेज को जारी रखने की अनुमति दी, लेकिन नए एडमिशन पर पूरी तरह रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने इस मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि बिना राजनीतिक संरक्षण के इतने सालों तक ऐसा कॉलेज नहीं चल सकता।
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) की वरिष्ठ नेता प्रियंका चतुर्वेदी शनिवार को अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर हनुमानगढ़ी जाकर पूजन-अर्चन किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा- रामलला के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। भगवान श्रीराम की कृपा पूरे देश और लोकतंत्र पर बनी रहे। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा- हाल ही में किए गए कुछ कानून संशोधन लोकतंत्र के खिलाफ साजिश हैं। सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। विपक्षी नेताओं को डराने और दबाव बनाने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। विपक्षी नेताओं पर पहले छापे डलवाए जाते हैं और बाद में उन्हें क्लीन चिट उन्होंने आरोप लगाया- सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं पर पहले छापे डलवाए जाते हैं और बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी जाती है। यह सब केवल राजनीतिक दबाव बनाने का तरीका है। जिस पर सवाल उठना लाजमी है। बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- जनता सत्ता पक्ष से नाराज है। इस बार INDIA गठबंधन को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा- महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। ऐसे में जनता बदलाव चाहती है। अयोध्या में केवल धार्मिक स्थल का विकास नहीं, युवाओं का रोजगार भी प्रियंका चतुर्वेदी ने अयोध्या के विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा- अयोध्या का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से नहीं है, बल्कि यहां रोजगार और विकास की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा- अयोध्या में केवल धार्मिक स्थल के विकास पर ही नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा- सत्ता पक्ष ने अयोध्या को केवल राजनीतिक नजरिए से इस्तेमाल किया है। जबकि यहां की असली जरूरतें अभी भी अधूरी हैं। जनता को रोजगार और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- जया बच्चन मेरी मां जैसी हैं। उनसे कोई नोकझोंक नहीं है। जबकि मैं दिल्ली में रहती हूं मेरा ख्याल रखती हैं। दोस्ती में यह सब चलता रहता है।
प्रयागराज के रहने वाले डिप्टी सीएमओ डाॅ. राहुल सिंह को आज शुक्रवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। उन्होंने शहर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट आने के चलते उनकी मौत हो गई। डॉ. राहुल सिंह प्रयागराज में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह कौशांबी में तैनात थे। शुक्रवार को वह अपने प्रयागराज स्थित आवास पर ही थे, तभी यह घटना हुई। उधर, उनके निधन की सूचना पूरे शहर में फैल गई, बड़ी संख्या में उनके चिकित्सक साथी उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने व अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। बता दें कि डॉ. राहुल सिंह शहर के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एसएम सिंह के छोटे बेटे थे। डॉ. राहुल सिंह के बड़े भाई डॉ. आनंद सिंह हैं जो प्रयागराज रेडियोलाजिस्ट हैं और महाकुंभ में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लखनऊ नगर निगम कार्यालय पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पारा क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी के निवासियों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शन कर रहे अखिलेश ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही से क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कॉलोनी में चारों तरफ सीवर का पानी भरा रहता है। क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में बहुत असुविधा होती है। गंदगी की वजह से तेजी से बीमारी फैल रही है। मगर नगर निगम की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कागजों में शहर स्मार्ट सिटी है मगर जमीनी हकीकत इसके उलट है। न सफाई कर्मचारी आते हैं और न ही स्थानीय प्रतिनिधि और पार्षद सुनवाई करते हैं।
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के चमारो गांव में पैसों की लेनदेन को लेकर एक हाइवा चालक पर हमला किया गया। घायल की पहचान बच्छेडीह गांव के 42 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। सुरेंद्र यादव विभिन्न क्रेशरों पर अपने हाइवा से पत्थर की ढुलाई करता है। वह चमारो स्थित क्लस्टर मियां के क्रेशर से की गई ढुलाई का बकाया पैसा लेने गया था। इसी दौरान संजय यादव और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। संजय यादव ने सुरेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से वार किया। सुरेंद्र किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी संजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ज्वैलर्स में गुरुवार रात चोरी की वारदात हुई। दुकान से 2 तोला सोना और 400 ग्राम चांदी चोरी हुई है। घटना थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का फुटेज सामने आया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। क्षेत्र में पिछले दो महीनों में चोरी की कई वारदातें हुई हैं। गढ़ा गांव में 5-6 घरों में चोरी हुई। जलंधरपुर, अहमदगंज तिहार, रेवाड़ी और किशनपुर कस्बा में भी 10 चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
इंदौर में नगर निगम की एबीसी टीम द्वारा डॉग्स को क्रूरतापूर्वक गाड़ी में फेंकने का वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर से की गई है। शिकायत करने वालों की मांग है कि इन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया जाए। एबीसी टीम नसबंदी के लिए डॉग्स को पकड़ती है। टीम डॉग्स को पकड़ रही थी, तभी किसी ने वीडियो बना लिया। गाड़ी में फेंकने का वीडियो आया सामनेवीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारियों ने डॉग्स को जाली में पकड़ा और किसी भरे हुए बोरे की तरह उठाकर गाड़ी में फेंक दिया और उसे स्टिक की मदद से धक्का दिया। needy tail फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल्स इंदौर ने गुरुवार को मेल के माध्यम से कलेक्टर आशीष सिंह और निगम आयुक्त शिवम शर्मा से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों पर केस भी दर्ज हो और उन्हें नौकरी से भी निकाला जाए।
भीलवाड़ा में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समधी शंकर लाल जाट के बिजनेस ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। वे रत्नाकर ग्रुप के मालिक हैं। जयपुर जोनल के डायरेक्टोरेट जनरल जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने गुरुवार को रेड मारी थी। इस मामले में अब तक 30 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन को 18 करोड़ रुपए तुरंत जमा कराने होंगे, नहीं तो गिरफ्तारी भी संभव है। करीब 80 करोड़ की टैक्स चोरी का अनुमान DGGI की जांच में सामने आया कि रत्नाकर ग्रुप ने फर्जी चालानों के जरिए फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने इस घोटाले से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इसका टैक्स करीब 75 से 80 करोड़ रुपए बनता है। टीम रत्नाकर ग्रुप से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को शक है कि फर्जी बिलिंग का नेटवर्क राजस्थान के कई जिलों में फैला हुआ है। जल्द ही कुछ और कारोबारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में मची खलबली अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भीलवाड़ा के कुछ और व्यापारी और फर्मों पर कार्रवाई हो सकती है। पूर्व राजस्व मंत्री के रिश्तेदार के यहां छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मच गई। कारोबारी इसे जीएसटी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रहे हैं। इधर इस कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी है। शुक्रवार को रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर सर्च जारी है। .... भीलवाड़ा में कार्रवाई से जुड़ी यह खबर भी पढ़े...भीलवाड़ा में मुंबई से हुआ 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन:एनजीओ ने अकाउंट में लिया डोनेशन का अमाउंट, कमीशन लेकर बोगस अकाउंट से एंट्री घुमाई राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन और ब्लैक मनी को विदेश में भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने पर सीबीडीटी के डायरेक्शन पर इनकम टैक्स की टीम ने भीलवाड़ा में बुधवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक कांग्रेस नेता ओर एनजीओ अध्यक्ष के यहां करीब 50 करोड़ रुपए मुंबई फिल्म सिटी से ट्रांजैक्शन हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. राजनीतिक चंदे के लिए बनाई पार्टी, 271 करोड़ का लेनदेन:भीलवाड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर छापेमारी, सचिव-कोषाध्यक्ष के भी कार्रवाई भीलवाड़ा में पॉलिटिकल पार्टी बनाकर राजनीतिक चंदा लेने का खुलासा हुआ है। दो वकील और उनके एक दोस्त ने 3 साल में पार्टी अकाउंट से 271 करोड़ का लेनदेन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
पीलीभीत में किसान नेता के घर डकैती:नकाबपोश बदमाशों ने मां को घायल कर लूटे गहने और नकदी
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकड़िया गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर के परिवार के साथ डकैती की वारदात हुई। गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब दो बजे चार नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे। घटना के समय यशपाल के छोटे भाई चिंटु ठाकुर घर पर नहीं थे। घर में उनके भाई दान सिंह, पिता सुरेश सिंह, मां भगवान देई, भाभी और बहन मौजूद थे। बदमाशों ने सबसे पहले मां भगवान देई पर हमला किया। इसके बाद परिवार को डराकर लूटपाट की। बदमाशों ने करीब सात तोला सोना, 400 ग्राम चांदी और बीस हजार रुपये नकद लूट लिए। पीड़ित परिवार ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। किसान संगठन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी पवन पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
अजमेर में सिंधी युवा संघ संस्था की ओर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर अहमदाबाद में सिंधी समाज के स्टूडेंट की स्कूल में निर्मम हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सिंधी युवा संघ संस्था अजमेर के वालंटियर नितेश खेमचंदानी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक स्कूल में सिंधी समाज के बच्चे के निर्मम हत्या की गई। इस दुखद सूचना के बाद सिंधी समाज व्यथित हैं। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था से संबंधित है बल्कि सारी मानवता पर कलंक साबित हुई है। खेमचंदानी ने बताया कि इसे लेकर सिंधी समाज में देशभर में आक्रोश है। शुक्रवार को अजमेर में भी सिंधी युवा संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना ने ना केवल आरोपी बल्कि स्कूल प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सिंधी समाज के बच्चे को न्याय दिलाने को लेकर जिला कलेक्टर लोकबंधु को गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर विभिन मांगे रखी गई है। यह मांगे रखी
टीकमगढ़ पुलिस विभाग ने स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए स्वयं सिद्धा अभियान की शुरुआत की है। शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल और शिशु मंदिर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें करीब 150 छात्राओं ने भाग लिया। महिला पुलिस और प्रशिक्षक ने दी ट्रेनिंग इस ट्रेनिंग में पुलिस विभाग की महिला प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा और महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला मौजूद रहीं। ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक अंजली विश्वकर्मा ने छात्राओं को जूडो-कराटे की विभिन्न तकनीकें सिखाई। छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की बुनियादी से लेकर उन्नत तकनीकों तक का अभ्यास किया। मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाने पर जोर एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है बल्कि मानसिक दृढ़ता भी विकसित करता है। इससे आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
घाटमपुर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई:10 वाहनों के चालान, 3 ट्रक जब्त; 1.70 लाख रुपए वसूले
कानपुर सागर हाईवे पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर देर रात विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने बिना नंबर प्लेट और नंबर पर मिट्टी लगाकर चलने वाले वाहनों को भी पकड़ा। अभियान में एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत और एआरटीओ कहकशां खातून शामिल थे। इनके साथ जिला खनन अधिकारी सनी कौशल और यात्री मालकर अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। टीम ने कुल 10 वाहनों का चालान किया। साथ ही 3 ओवरलोड माल वाहनों को जब्त कर लिया। कार्रवाई में कुल 4.53 लाख रुपए का प्रशमन शुल्क लगाया गया। इसमें से 1.70 लाख रुपए मौके पर ही वसूल कर लिए गए।
राजस्थान सरकार ने फिलहाल नए बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया है। इसके साथ ही, खराब और जले हुए मीटरों की जगह भी अब पुराने मीटर लगाए जा सकेंगे। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने स्मार्ट मीटर लगाने की गाइडलाइन में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब नए कनेक्शन और खराब जले हुए मीटर को बदलने के लिए अलग-अलग नियम लागू होंगे। डिस्कॉम्स ने 20 अगस्त 2025 को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, जिन इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है या पूरा हो चुका है, वहां नए कनेक्शन और खराब मीटर केवल स्मार्ट मीटर से ही बदले जाएंगे। लेकिन बाकी जगहों पर फिलहाल सामान्य (नॉन-स्मार्ट) मीटर से ही काम चलाया जाएगा। चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा ने बताया- एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइड (AMISP) के पास सीमित कर्मचारियों (मैनपावर) के कारण नया कनेक्शन जारी करने और खराब मीटर बदलने का काम रुकने लगा था। इस समस्या को दूर करने के लिए यह संशोधन किया गया है। यह नियम तब तक लागू रहेगा जब तक स्मार्ट मीटर रोलआउट पूरी तरह सुचारु नहीं हो जाता। उपभोक्ताओं को बिल में मिलेगी 5% की छूटबिजली निगम ने स्पष्ट किया है कि जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर रोलआउट अभी शुरू नहीं हुआ है, वहां खराब या जले हुए मीटर बदलने का काम स्मार्ट मीटर की कमी के कारण नहीं रुकेगा। बिजली आपूर्ति की शर्तें-2021 के क्लॉज 9.12(b) के अनुसार, उपभोक्ताओं को समय पर सेवाएं मिलनी चाहिए इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के भीतर मीटर बदलना अनिवार्य है। मीटर उपलब्ध न होने की स्थिति में आपूर्ति बहाल करने में देरी नहीं की जाएगी। यदि दो महीने के भीतर मीटर नहीं बदला जाता है, तो उपभोक्ता को बिल पर 5% की छूट मिलेगी, और इस राशि की वसूली जिम्मेदार अधिकारी से की जाएगी। अब जानिए क्या है स्मार्ट मीटर... क्या हैं गाइडलाइन में नए बदलावसंशोधित क्लॉज के अनुसार, एएमआईएसपी केवल उन्हीं फीडरों पर नए कनेक्शन के लिए स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करेगा, जहां इंस्टॉलेशन का काम प्रगति पर है या पूरा हो चुका है। शेष क्षेत्रों में नए कनेक्शन संबंधित डिस्कॉम (DISCOM) पारंपरिक (नॉन-स्मार्ट) मीटर से जारी करेगा। इसी तरह, जिन फीडरों पर स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन चल रहा है या पूरा हो गया है, वहां खराब और जले हुए मीटर स्मार्ट मीटर से बदले जाएंगे। बाकी फीडरों में इन्हें डिस्कॉम पारंपरिक मीटर से बदलेगा। सभी अधिकारी और एजेंसियों को इन गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि यह संशोधन तब तक लागू रहेगा, जब तक स्मार्ट मीटर रोलआउट प्रोग्राम फील्ड में सुचारू रूप से नहीं चलने लगता। इस बीच आईटी टीम और एएमआईएसपी मिलकर स्मार्ट मीटर की सप्लाई को तेज करने और कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट के तहत सभी जरूरी कदम उठाने पर काम करेंगे। प्रदेश में स्मार्ट मीटरों का विरोध, आरोप- जबरन थोपे जा रहे हैं मीटर स्मार्टस्मार्ट मीटरों को लोगों का कहना है कि इन मीटरों के लगने के बाद बिल कई गुना बढ़ गए हैं और चार्ज हर महीने बिना किसी आधार के बढ़ता जा रहा है। मीटर की खराब तकनीक के कारण उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने और बार-बार रीचार्ज कराने के झंझट का सामना करना पड़ता है। लोगों का यह भी आरोप है कि बिजली विभाग ने यह मीटर लगाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती और लोगों से सहमति लिए बिना जबरन मीटर लगाए गए। अब आम उपभोक्ता हर महीने महंगे बिजली बिल और प्रीपेड सिस्टम की मार झेल रहा है। इसी विरोध के चलते बुधवार को झुंझुनूं जिला बंद रहा था। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर यह बंद बुलाया गया था। झुंझुनूं के साथ ही चिड़ावा, खेतड़ी, पिलानी और उदयपुरवाटी में भी बाजार बंद रहे थे। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने योजना वापस नहीं ली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
फतेहाबाद जिले की रतिया पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ युवक को अरेस्ट किया है। युवक मेडिकल स्टोर के बाहर नशीली गोलियां लेकर आया था। उसके पास से पुलिस ने 130 नशीली गोलियां और 600 कैप्सूल बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने ड्रग ऑफिसर को सूचना दी है। मेडिकल संचालक भी शक के घेरे में हैं। उससे भी पूछताछ की जाएगी। जानकारी देते हुए रतिया शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर नशीली गोलियां लेकर टोहाना रोड स्थित बलवान मेडिकल स्टोर के बाहर आया है। वह जैसे ही वहां पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक का नाम रवि कुमार है। कोई बिल पेश नहीं कर सका युवक एसएचओ ने बताया कि युवक के पास 130 नशीली गोलियां और 600 कैप्सूल थे। इन दवाइयों के बिलों के बारे में उससे पूछा गया तो वह कोई बिल पेश नहीं कर सका। इसके बाद ड्रग ऑफिसर धीरज कुमार को बुलाया गया। ड्रग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि ड्रग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई पुलिस करेगी। फिलहाल जांच जारी है।
लेखपाल पर अवैध वसूली का आरोप:मेड़बंदी के लिए 10,500 रुपए मांगे, भू-माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप
भदोही के पिपरिस गांव में तैनात हल्का लेखपाल मानसिंह पर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल हर काम के लिए मनमानी रकम की मांग करते हैं। पैसे न देने पर किसानों को परेशान किया जाता है। वसूली एसडीएम के आदेश के बाद भी की गई ग्रामीण भरतलाल दूबे, पन्नालाल विश्वकर्मा और सुबाष दूबे ने बताया कि लेखपाल ने मेड़बंदी के लिए 10,500 रुपए वसूले। यह वसूली एसडीएम के आदेश के बाद भी की गई। खतौनी अंश निर्धारण के लिए भी खुलेआम पैसों की मांग की जाती है। लेखपाल मानसिंह पिछले तीन साल से पिपरिस में तैनात हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी भू-माफियाओं और दबंग लोगों से मिलीभगत है। इससे किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनके वैध काम भी लटक रहे हैं।पीड़ित ग्रामीणों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को तुरंत पिपरिस से हटाया जाए। उनकी जगह किसी ईमानदार लेखपाल की नियुक्ति की जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा स्थित चौधरी देवीलाल चौक पर एक ट्रक पलटने से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा से जयपुर जा रहा ट्रक ड्राइवर बहादुर सिंह रोटावेटर मशीनें ले जा रहा था। चौधरी देवीलाल चौक के पास पहुंचते ही ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया। वाहन चौक की ग्रिल से टकराते हुए सड़क पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। क्रेन की मदद से ट्रक हटाया घटना से सिरसा-भादरा रोड और नोहर-भट्टू रोड पर यातायात बाधित हुआ। वाहन ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को सड़क से हटाया गया। इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई।
हरियाणा के नारनौल में रेलवे के बने अंडरपास लोगों के लिए सरदर्द बन गए हैं। इन अंडरपासों में बिना बारिश भी पानी भरा हुआ है। जिसके कारण न केवल शहर, बल्कि इनको पार कर गांवों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं जिला प्रशासन के पास इनके पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। शहर के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन व कारीडोर की लाइन पर मुख्य रूप से चार अंडरपास पड़ते हैं। इनमें नई मंडी अस्पताल के सामने, बहरोड़ रोड पर महिला कॉलेज के पास, मोहल्ला खड़खड़ी में सीआईए के पास तथा श्याम मंदिर के पास बना अंडरपास शामिल हैं। इन सभी अंडरपास में बरसात के मौसम में पानी भरने की समस्या है। जिससे शहर की आधी आबादी को परेशानी होती है। बहरोड़ रोड पर ज्यादा परेशानी इन अंडरपास में से सबसे ज्यादा परेशानी बहरोड़ रोड पर कॉलेज के पास बने अंडरपास से हो रही है। पिछले 20 दिन से शहर में बारिश नहीं हो रही, मगर इस अंडरपास में भरा पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण न केवल शहर के कई मोहल्लों के लोग परेशान हैं, बल्कि इस रास्ते से राजस्थान की ओर से विभिन्न गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। नप के पास नहीं समाधान रेलवे अंडरपास होने के कारण नगर परिषद के अंडर में नहीं आता है। जिसके कारण इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं नगर परिषद के जेई विकास शर्मा ने बताया कि यह रेलवे के अंडर में आता है। इसलिए इसका समाधान नहीं हो पाया है। वैसे नप भी कई बार पूर्व में इसका समाधान करवा चुकी है। पानी लेवल आ गया ऊपर वहीं इस बारे में रेलवे इंजीनियरिंग शाखा के सीपीडब्ल्यूआई श्याम सुंदर ने बताया कि नारनाैल शहर का अंडर ग्राउंड वाटर लेवल ऊपर आ गया है। जिसके कारण यहां पर धरती से अपने आप पानी निकलता रहता है। कई बार यहां से पानी निकलवा चुके, मगर फिर से यहां पानी जमा हो जाता है।
अयोध्या में आज सुबह फिल्मी सितारों की रामलीला का भूमिपूजन हुआ। रामकथा पार्क में महापौर गिरीशपति तिवारी के साथ अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने भूमि पूजन किया। सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में वैदिक विद्वानों के बीच अयोध्या के रामलीला के सातवें संस्करण के लिए भूमि पूजन किया गया। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या में रामलीला होगी। इस बार की रामलीला में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के अयोध्या आने के आसार हैं। इसके लिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। रामलीला में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां रामलीला के विभिन्न पात्रों में नजर आएंगी। रामलीला का मंचन रोज शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक होगी। रामलीला का आयोजन यू-ट्यूब समेत विभिन्न चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा। इस बार की रामलीला में परशुराम की भूमिका पुनीत इस्सर,अहिरावण रजा मुराद, राजेश पुरी हनुमान जी मां सीता के पिता जनक की भूमिका में नजर आएंगे। अवतार गिल, विभीषण का किरदार निभाएंगे। राकेश बेदी और रावण की भूमिका में मनीष शर्मा नजर आएंगे। 190 फीट लंबा रावण दहन होगा। इस बार ऐतिहासिक दिल्ली के कलाकार 28 सितंबर से 190 फ़ीट रावण का निर्माण करेंगे। रामलीला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां अलग-अलग किरदार में अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगी।
गिरिडीह में गल्ला व्यवसायी के घर चोरी:15 लाख नगद और 5 लाख के जेवरात गायब, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह जिले के सरिया में गल्ला व्यवसायी कैलाश मंडल के घर गुरुवार की देर रात चोरी की वारदात हुई है। पेठियाटांड निवासी कैलाश मंडल के घर से चोर 15 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए के जेवरात ले गए। कैलाश मंडल ने बताया कि रात में जब परिवार सो रहा था, चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार सुबह जागने पर मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो दो कमरों के ताले भी टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। घर बनाने के लिए रुपए रखे थे व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने 3 अगस्त को 9 लाख और 5 अगस्त को 5 लाख रुपए बैंक से निकाले थे। यह पैसा घर बनाने के लिए छड़ और सीमेंट खरीदने के लिए रखा था। चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीणों और व्यवसायी संघ के लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सरिया-हजारीबाग मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है। इधर, सरिया-हजारीबाग मुख्य सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ धनंजय राम मौके पर पहुंचे। स्थानीय व भुक्तभोगी को आश्वासन देने के बाद लगभग 2 घंटे से लगे सड़क जाम को खत्म करवाया।
गुरुग्राम में सीवरेज जाम और पानी का संकट:कई माह से लोग परेशान, समय पर नहीं कचरे का उठान
गुरुग्राम जिले के सरस्वती एन्क्लेव वार्ड-9 में बुनियादी सुविधाओं की कमी से जनता परेशान हैं। सड़कों पर बह रहे सीवर के पानी और पेयजल की कमी से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गंदे पानी से होकर मंदिर, बाजार और बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं लोगों ने मुख्यमंत्री विंडो, डीसी समाधान शिविर और एमसीजी आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। एमसीजी अधिकारियों की ओर से फोन नहीं उठाने और केवल आश्वासन देने की शिकायत भी स्थानीय लोगों ने की है। समय पर कचरे का नहीं उठान निवासियों का कहना है कि जमीनी स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों तक उन्होंने अपनी समस्या बताई है। क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नगर निगम की ओर से समय पर उठान नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस संकट को अनदेखा करता रहा, तो आगामी चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
संभल के प्राचीन शिव मंदिर में लगी साईं बाबा की प्रतिमा हटेगी। उनकी जगह गणेश जी की मूर्ति लगाई जाएगी। 26 अगस्त तक साईं बाबा की मूर्ति को मंदिर से हटाकर कहीं और स्थापित कर दिया जाएगा। मंदिर में बैठक कर इस बात का निर्णय लिया गया है। बैठक में मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु शामिल हुए। मूर्ति को शिला सहित निकालकर दूसरी जगह रखा जाएगा। ये मामला संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का है। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री का कहना है, साईं बाबा का सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं। ये हमारे किसी भगवान के गुरु नहीं हैं। संभल में कई मंदिरों से इनकी मूर्ति हटाने का फैसला लिया गया है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है, चांद मियां की मूर्ति मंदिर में होना, हमारे लिए शर्म की बात। श्रद्धालु बोले- हम साईं बाबा की पूजा नहीं करते शिव मंदिर की स्थापना साल 1992 में हुई थी। 15 जुलाई 2011 को संभल के कोट पूर्वी निवासी अशोकराज भंडूला ने अपनी पत्नी स्व. राज रानी की स्मृति में साईं बाबा की प्रतिमा की स्थापना करवाई थी। साईं बाबा की प्रतिमा पैर से खंडित हो चुकी है। कई दिनों से उनके वस्त्र भी नहीं बदले गए हैं। मूर्ति पर धूल भी जमा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम मंदिर में पूजा करने आते हैं लेकिन साईं बाबा की पूजा कोई नहीं करता है। जो इनकी पूजा करते, उन्हें शास्त्रों का ज्ञान नहीं पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री का कहना है, साल 2011 में मूर्ति स्थापित हुई थी। उस समय भी लोगों ने इस बात का विरोध किया था। साईं बाबा में लोगों की बिल्कुल आस्था नहीं है। इनका सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं। ये हमारे किसी भगवान के गुरु नहीं है। मंदिर में कोई इनकी पूजा नहीं करता। ऐसे में मंदिर में इनकी प्रतिमा लगाने का भी क्या फायदा है। इनकी प्रतिमा को कहीं और स्थापित किया जाएगा। 25-26 अगस्त तक इनकी प्रतिमा यहां से हटा दी जाएगी। इनकी जगह गणेश जी की प्रतिमा लगेगी। जो लोग इनकी पूजा करते हैं, उन्हें शास्त्रों का बिल्कुल ज्ञान नहीं है। बनारस, उज्जैन में सभी मंदिरों से इनकी प्रतिमा हटा दी गई है। साईं बाबा की पूजा की जरूरत भी नहीं- श्रद्धालु श्रद्धालु अमित कुमार गुप्ता ने बताया, अनजाने में इनकी मूर्ति की स्थापना हो गई थी। कुछ समय तक तो लोगों ने इनकी पूजा की। उसके बाद वो भी बंद कर दी गई। इनकी पूजा की जरूरत भी नहीं है। चांद मियां के नाम से लोग इनको जानते हैं। तो फिर चांद मियां की मंदिर में क्या जरूरत? इस मूर्ति को सभी लोग हटाना चाहते हैं। बस मोहल्ले में एक ही परिवार है, जो इस बात के खिलाफ है। अगर चांद मियां की मूर्ति हमारे मंदिर में है तो ये हमारे लिए बहुत शर्म की बात है। यह खबर भी पढ़ें- काशी में कार पार्किंग के लिए टीचर की हत्या:अपार्टमेंट में पड़ोसी ने सिर पर ईंट मारी; पत्नी बेसुध, बेटे घर पहुंचे तो चीख पड़ीं वाराणसी में अपार्टमेंट में कार खड़ी करने की जरा सी बात पर सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने टीचर को फोन कर बुलाया। टीचर कार हटाने को राजी थे, इसके बाद भी आरोपी उनसे झगड़ने लगे। पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर ईंटों से सिर कूच दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
डूंगरपुर में पंचायतीराज उपचुनाव में जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोट से जीत हासिल की है। भाजपा ने बीएपी को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की। वहीं पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 में बीएपी की तेजल ने 35 वोट से जीत दर्ज की। भाजपा के बिहारी पांडोर 762 वोट से जीतेपंचायत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को 2 जगहों पर मतगणना हुई। जिला परिषद वार्ड 9 पीठ की मतगणना डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में हुई। जबकि पंचायत समिति सीमलवाड़ा के वार्ड 16 की मतगणना सीमलवाड़ा में हुई। सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना 1 घंटे में पूरी हो गई। जिला परिषद पीठ सीट पर भाजपा के बिहारी पांडोर ने 762 वोट से जीत दर्ज की। बिहारी पांडोर को 7325 वोट मिले। भारत आदिवासी पार्टी के मुकेश कुमार 6563 वोट ही हासिल कर सके। इस सीट पर पहले बीएपी का कब्जा था। कांग्रेस के सुरेश भोई 1505 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि नोटा में 357 वोट पड़े। कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौलजीत के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विजयी बिहारी पांडोर को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई। बिहारी पांडोर ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की जीत बताया। उन्होंने बीएपी को लेकर कहा कि क्षेत्र की जनता समझ गई है कि बीएपी समाज को गुमराह कर आई थी। इसके बाद क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं करवा सकी। बीजेपी सरकार में है और क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। तेजल 35 वोट से जीतीसीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 के उपचुनाव में बीएपी की तेजल ने 35 वोट से जीत हासिल की। तेजल को 1011 वोट मिले, जबकि भाजपा की निर्मला को 976 वोट ही मिले। ये सीट पहले भी बीएपी कब्जे में थी। वहीं कांग्रेस की मनीषा कुमारी डामोर ने 248 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। नोटा में 19 वोट पड़े।
जबलपुर उत्तर विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने गणपति उत्सव और पर्यूषण पर्व के दौरान स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया है। विधायक पांडे ने पत्र में कहा कि भारत में शिक्षा के साथ अध्यात्म और संस्कृति का विशेष महत्व है। मध्य प्रदेश में गणपति उत्सव और पर्यूषण पर्व श्रद्धा से मनाए जाते हैं। गणपति उत्सव भगवान गणेश की आराधना का पर्व है। पर्यूषण पर्व जैन समाज के लिए आत्मशुद्धि और क्षमा का प्रतीक है। विधायक ने बताया कि इन दिनों विद्यार्थी व्रत और उपवास रखते हैं। वे धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन उनके लिए तनावपूर्ण हो सकता है। छात्रों को पढ़ाई और धार्मिक मान्यताओं के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मध्यप्रदेश बोर्ड और सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। इस दौरान कोई परीक्षा न कराई जाए। पांडे का कहना है कि इससे विद्यार्थियों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा। छात्रों, अभिभावकों और धार्मिक समुदायों में इस पहल का स्वागत किया जा रहा है।
बुरहानपुर के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में जन्माष्टमी पर हुए विवादित प्रोग्राम के बाद सुपरिटेंडेंट सीमा करोड़ा को पद से हटा दिया गया है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छात्रावास में बिना परमिशन बाहरी पुरुषों की इंट्री का मामला सामने आया था। जिसके बाद एबीवीपी ने जनजातीय विभाग का घेराव कर सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग की थी, जिन्हें अब पद से हटा दिया गया है। घटना बहादरपुर रोड स्थित छात्रावास की है, जहां कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं और कॉलेज की लड़कियां रहती हैं। जन्माष्टमी के दिन शिकारपुरा के हेल्थ सेंटर की ऑपरेटर दीपिका शाह अपने कुछ पुरूषों के साथ छात्रावास पहुंची थी। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटा और उन्हें जुंबा डांस भी कराया। सुपरिटेंडेंट का हुआ ट्रांसफरदीपिका ने सोशल मीडिया पर प्रोग्राम की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें बाहरी पुरुष छात्राओं के साथ डांस करते नजर आए। इस मामले में विभाग ने पहले सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। फिर जब जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो डिप्टी कलेक्टर और जनजातीय विभाग के ऑफिस इन चार्ज ने कार्रवाई की। सीमा करोड़ा को सुपरिटेंडेंट पद से हटाकर एकीकृत माध्यमिक शाला बाकड़ी संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भातखेड़ा ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह प्राइमरी स्कूल पांगरी की शिक्षिका सीमा भागीरथ राठौड़ को अस्थाई छात्रावास का प्रभार सौंपा गया है।
हरियाणा के जींद में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला समेत छह लोगों से 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सीएम का नजदीकी बताया और फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिए, ताकि विश्वास में ले सके। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पानीपत के दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना को दी शिकायत में जींद की डिफेंस कॉलोनी की महिला सुदेश ने बताया कि उसके घर के पास ही जिम है और वह जिम में प्रेक्टिस के लिए जाती थी। उसी जिम में पानीपत जिले के मतलोढा का मनोज नाम का व्यक्ति आता था और एक्सरसाइज व डाइट की जानकारी देता था। उसकी मनोज के साथ जान-पहचान थी। मनोज ने खुद को सीएम नायब सिंह सैनी का नजदीकी बताया और कहा कि वह लोगों को नौकरी दिलवाने का काम करता है। अगस्त 2024 के आसपास उसकी तबियत खराब हो गई तो मनोज अपनी पत्नी मीना के साथ उससे मिलने के लिए आया। उसकी पत्नी ने भी कहा कि मनोज की HSSC, रेलवे, यूनिवर्सिटी, इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट में अच्छी जान-पहचान है। पुलिस विभाग में क्लर्क पद पर दिया नौकरी का झांसा आरोपियों ने मुख्यमंत्री के साथ मनोज की फोटो भी फोन में दिखाई। इससे उसे विश्वास हो गया। मीना ने कहा कि अपने किसी जान-पहचान, रिश्तेदार को नौकरी लगवाना है तो बता देना। मनोज ने बताया कि पुलिस विभाग में करनाल में क्लर्क का पद खाली पड़ा है। इसके लिए 10 लाख रुपए लगेंगे। पांच लाख रुपए एडवांस देने होंगे। बाकी के ज्वाइनिंग के बाद। सुदेश ने बताया कि उसने 22 अगस्त 2024 को अपने देवर कुलदीप की पुत्रवधू प्रति के कागज व पांच लाख रुपए मनोज को नौकरी के लिए दे दिए। 16 दिसंबर 2024 को डाक द्वारा प्रीति का ज्वाइनिंग लैटर मिल गया। पत्र में ज्वाइनिंग मार्च-2025 तक करवाने के लिए कहा गया था। इस पर एडीजीपी हेडक्वार्टर पंचकूला की मोहर भी लगी थी, इसलिए उसने यकीन कर लिया। इसके बाद बाकी के पांच लाख रुपए भी मनोज ने ले लिए। इसके बाद मनोज ने कहा कि रेलवे लोको पायलट में भी दो पोस्ट निकली हैं। इस पर उसके जानकार झज्जर जिले के दुल्हेड़ा निवासी अंजू, बराह खुर्द निवासी विशाल के कागज मनोज के पास भेज दिए। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया मनोज ने उसे बीच में लेकर अंजू और विशाल से छह-छह लाख रुपए ले लिए। अंजू और विशाल का राजस्थान के कोटा में फर्जी मेडिकल भी करवा दिया। घर के पते पर वेरिफिकेशन लैटर भिजवा दिया और दिल्ली बुलाकर एक जगह पर उनके कागज भी वेरिफाई कर के उन्हें वापस भेज दिया। 17 मार्च 2025 को अंजू और विशाल के घर के पते पर ज्वाइनिंग लैटर भेज दिए गए। इनमें भी ज्वाइनिंग का समय तीन महीने का दिया गया था। इसी बीच दिल्ली बरोदा हाऊस में क्लर्क की नौकरी के नाम पर भी उसके देवर की लड़की संजू के कागज लिए और पांच लाख रुपए एडवांस ले लिए। संजू का लखनऊ में मेडिकल करवाया गया। संजू को भी ज्वाइनिंग लैटर भिजवाया गया। इसमें अप्रैल 2025 में ज्वाइनिंग की तारीख दी गई थी। रेलवे में ASM की नौकरी के नाम पर लिए 11 लाख रुपए इसके बाद रेलवे एएसम के पद पर नौकरी के नाम पर अपनी जानकारी चरखी दादरी के खेड़ी सनसनवाल गांव की प्रीति पुत्री राममेहर के कागज भेजे और उनसे भी 13 लाख रुपए ले लिए। इसी बीच में ही इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर कॉलोनी के ही अमन लड़के के कागज और 11 लाख रुपए ले लिए। उसका फर्जी इंटरव्यू करवाया गया और फर्जी ज्वाइनिंग लैटर दिया, जिसका उन्हें बाद में पता चला। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में क्लर्क लगवाने के नाम पर भी पुलिस लाइन में रहने वाले सुमित से 11 लाख रुपए ले लिए। बाद में घर छोड़ कर भागा आरोपी 12 मई को चरखी दादरी निवासी प्रीति ज्वाइन करने के लिए गई तो पता चला कि वहां कोई भर्ती ही नहीं की गई। इसके बाद किसी को भी ज्वाइनिंग नहीं मिली तो उन्होंने मनोज से संपर्क साधा, मनोज ने रुपए वापस देने की बात कही। कुछ दिन बाद जींद के दिए गए पते पर मनोज से मिलने के लिए वह गई तो पता चला कि मनोज मकान छोड़ कर भाग गया है। पानीपत में मतलोढा जाकर भी मनोज से रुपए वापस मांगे गए लेकिन उसने रुपए वापस नहीं दिए और धमकी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मनोज व उसकी पत्नी मीना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाराबंकी के देवा क्षेत्र से जून में एक दलित युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी बहन पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। धर्मांतरण से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती के भाई का एक वीडियो भा सामने आया है। वीडियो में वह आरोपियों का छांगुर से संबंध होने का दावा कर रहा है। भाई ने 14 अगस्त को थाना प्रभारी देवा को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। प्रार्थना पत्र में युवती के भाई ने बताया कि क्षेत्र का एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन को भगा ले गया। आरोपी उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। युवती के मना करने पर उसे मुंबई भेज दिया गया। वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। युवती ने अपने भाई को फोन कर मुंबई में बंधक बनाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की मदद से युवती को मुंबई से बरामद किया गया। देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि युवती का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह स्वेच्छा से युवक के साथ जाने की बात कह रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीधी जिले के सेमरिया अस्पताल में मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में डॉक्टर और बीएमओ की नियुक्ति होने के बावजूद मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। बीएमओ पर अटेंडेंस तक सीमित रहने का आरोप अस्पताल की बीएमओ श्रेया त्रिपाठी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि वे सिर्फ अटेंडेंस दर्ज कराने आती हैं और अधिकतर समय जिला मुख्यालय में ही रहती हैं। जांच और इलाज की सुविधा नहीं ग्रामीण प्रभात वर्मा ने बताया कि अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीज ए. प्रबंध साकेत ने कहा कि उन्हें चार दिन से बुखार है, लेकिन न तो जांच की व्यवस्था है और न ही डॉक्टर इलाज करते हैं। केवल सामान्य दवाएं देकर मरीजों को लौटा दिया जाता है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत कई बार सीएमएचओ और विभागीय अधिकारियों से की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ रहा है। बीएमओ ने खारिज किए आरोप इस पर बीएमओ श्रेया त्रिपाठी ने सभी आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त हैं और लोग झूठे आरोप लगाकर गुमराह कर रहे हैं।
हरियाणा के नूंह जिले के गांव मालब के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर चले। दोनों पक्षों ने दिल्ली–अलवर रोड़ पर जमकर तांडव किया। इस पथराव से जहां गांव में डर का माहौल रहा,वहीं राहगीर भी भयभीत नजर आए। दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:00 की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस को इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है। एक दिन पहले हो चुका था दोनों में झगड़ा जानकारी के मुताबिक आंकेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला गांव मालब दिल्ली–अलवर रोड़ मुख्य पर बसा हुआ है। इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन जारी रहता है। गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया बुधवार को गांव में कंजर पक्ष और कांगा पक्ष लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया। दूसरे दिन सुबह फिर से दोनों पक्षों में तनाव हो गया। तनाव इतना बढ़ गया कि दोपहर होते-होते दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने–सामने हो गए। बीच सड़क पर एक पक्ष दिल्ली की और खड़ा हो गया तो वहीं दूसरा पक्ष अलवर की तरफ खड़ा था। बीच सड़क पर दोनों पक्षों ने जमकर किया तांडव दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया। दोनों तरफ से ईंट पत्थर फेंकने लगे। इस झगड़े के बाद सड़क पर जाम लग गया। बीच में फंसे राहगीर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। वहीं दिल्ली और अलवर की तरफ से आने वाले वाहन चालक भयभीत होकर पीछे ही रुक गए। नजारा किसी जंग के मैदान जैसा लग रहा था। इस झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और झगड़े को शांत कराया। पुलिस को नहीं दी शिकायत पुलिस की सतर्कता के चलते जल्द ही हालातों पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास छतों पर खड़े लोगों ने इस पूरी घटना को कैमरों में कैद कर लिया,जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं आंकेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर दिया। अभी उनके पास किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजसमंद के चारभुजा में आगामी 3 सितंबर से तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला आयोजित होगा। मेले की तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट एवं कुंभलगढ़ एसडीएम साक्षी पुरी की अध्यक्षता में संबधित विभागों के अधिकारियों, मंदिर के पुजारियों के साथ तैयारी बैठक ली गई। बैठक में बताया गया कि चारभुजा में जलझूलनी के दिन बड़ी मात्रा में गुलाल अबीर ठाकुर की शोभायात्रा के दौरान उड़ाई जाती है। इस दौरान गुलाल की क्वालिटी घटिया न आ जाए जिस पर भी प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। इसके साथ ही मेले में 400 जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस जाब्ता बेवाण मार्ग, डाकोतियों का दरवाजा, दूधतलाई व मंदिर परिसर सहित प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए बस स्टैंड से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। ग्राम पंचायत पर रहेगी सफाई की जिम्मेदारी वही कस्बे में सफाई व्यवस्था का जिम्मा ग्राम पंचायत को सौपा गया। कस्बे में पेयजल के लिए 11 स्थानों पर पानी के टैंकर लगाए जाएंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा मंदिर चौक, व होली चौक सहित तीन स्थानों पर अस्थाई चिकित्सा टीमें लगाई जाएंगी। मेले के दौरान सीसीटीवी व ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा मोराना बस स्टैंड और शुगर फैक्ट्री बाईपास पर बस पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो क्रेन और एम्बुलेंस भी तैनात होंगी। मंदिर से दूधतलाई तक निकलती शोभायात्रा - मंदिर से दूधतलाई तक ठाकुरजी को सोने की पालकी में विराजित कर शोभायात्रा निकाली जाती है। जो पूरे शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण करते हुए दूध तलाई पहुंचती है। इस दौरान चारभुजा के पुजारी परिवार ठाकुरजी के साथ अस्त्र शस्त्र लेकर चलते है। बैठक में तहसीलदार तोलाराम देवासी, डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह, थानाधिकारी प्रीति रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लक्ष्मण गुर्जर सहित मंदिर पुजारी मौजूद रहे।
वाराणसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान युवक ने 9वें दिन दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की माने तो पेट में गहरे घाव के चलते उसका अधिक खून बह गया था। पूरा मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र का है। वहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान हमलावर सोशल मीडिया पर सूरज सोनकर के परिजनों को धमकाते और केस वापस लेने की बात कहते रहे। जबकि युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल से थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मृतक की मां से हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। अब पूरा मामला पढ़िए... गुरुवार यानी 14 अगस्त को अन्नू अपने दोस्त सूरज के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। अभी मनीष कुमार और अरुण उन्हें बुलाकर जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया इलाके में रेलवे किनारे ले गए। वहां धारदार हथियार से पेट, कमर, सीने और पीठ पर वार किए। अन्नू को बचाने में उसके दोस्त सूरज के दोनों हाथ पर भी आरोपियों ने वार करके घायल कर दिया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। सूरज सोनकर को मंडली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां परिजनों ने एंबुलेंस का इंतजार किया लेकिन नहीं आई। इसके बाद बाइक से ही सूरज को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। सूचना पर जैतपुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। वहीं मारपीट में घायल युवक सूरज की 9वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन जैतपुरा थाने पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद भी आरोपी देते रहे धमकी मृतक सूरज के भाई ने बताया- 14 अगस्त को एफआईआर के लिए तहरीर दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि आरोपी अभी भी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है। पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अब मेरा भाई इस दुनिया में नहीं रहा। एसओ जैतपुरा, बृजेश मिश्रा ने बताया- दोनों पक्षों के बीच एक सप्ताह पहले ढेलवरिया इलाके में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते बच्चा और राहुल ने अन्नू और सूरज पर हमला किया। फिलहाल, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें...काशी में कार पार्किंग के लिए टीचर की हत्या:अपार्टमेंट में पड़ोसी ने सिर पर ईंट मारी; पत्नी बेसुध, बेटे घर पहुंचे तो चीख पड़ीं वाराणसी में अपार्टमेंट में कार खड़ी करने की जरा सी बात पर सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने टीचर को फोन कर बुलाया। टीचर कार हटाने को राजी थे, इसके बाद भी आरोपी उनसे झगड़ने लगे। पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर ईंटों से सिर कूच दिया। पढ़िए पूरी खबर
जयपुर में प्रेमिका से शादी के लिए पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। तेजाब डालकर जलाने की धमकी देकर तलाक के लिए स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन करवाए। पिता के सामने तीन तलाक देने के बाद बोला- मैं तलाक देकर आजाद हूं। अशोक नगर थाने में पीड़ित विवाहिता ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया- आदर्श नगर की रहने वाली 30 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जुलाई-2021 में उसका निकाह अशोक नगर स्थित सी-स्कीम निवासी से हुआ था। आरोप है कि शादी के छह महीने बाद पति ने उसे अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया। प्रेमिका से शादी करने की इच्छा के बाद भी घरवालों के जबरन शादी करवाना बताया। पति के अफेयर के बारे में पता चलने पर वह सदमे में आ गई। इसके साथ ही ससुरालवाले उसे टॉर्चर कर पिता से दुकान दिलाने का दबाव बनाने लगे। फरवरी-2023 में परेशान होकर घरवालों को पति के अफेयर के बारे में बताया। घरवालों ने उसके ससुराल आकर विरोध किया। ससुरालवालों की ओर से गलती मानकर लिखित में आगे ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया गया। 10 दिन बाद पति ने दोबारा उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट कर तलाक लेकर जाने का दबाव बनाने लगा। 6 जुलाई की शाम तेजाब से जलाने की धमकी देकर तलाक के लिए स्टाम्प पेपर पर जबरन साइन करवा लिए। पता चलने पर पिता के ससुराल आने पर पति ने कहा- तुम्हारी बेटी को ले जाओ, मैंने तलाक दे दिया है। पिता के सामने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर छोड़ दिया। बोला- मैं तलाक देता हूं, मैं आजाद हूं। अशोक नगर थाने में पीड़ित विवाहिता ने FIR दर्ज करवाई।
गुमला में वज्रपात का कहर, दो लोगों की मौत:मवेशी चराने के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई घटना
गुमला जिले में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमु गांव में 70 वर्षीय ब्रितिला तिर्की बैल मवेशी चराने गई थीं। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह बिशुनपुर प्रखंड के कटिया गांव में भी गुरुवार को 26 वर्षीय अली उरांव की भी वज्रपात से मौत हो गई। वह मवेशी चराने जंगल गए थे। अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से उनकी भी मौके पर मौत हो गई। डुमरी के एसआई मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल भेजा गया। मौसम विभाग ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात को देखते हुए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
रेवाड़ी BJP MLA को जवाब देना बिजली निगम के SDO को भारी पड़ने वाला है। बिजली निगम के एसडीओ के खिलाफ एमएलए ने विशेषाधिकार समिति को शिकायत सौंपी है। जिस पर समिति ने बिजली निगम अधिकारियों से जवाब तलबी की है। रेवाड़ी के कोसली BJP MLA अनिल यादव ने बिजली निगम के पाल्हावास डिवीजन में SDO उमेश को फाेन कर कहा कि सुमाखेड़ा गांव में पोल टूटे हुए हैं और कुछ ट्रांसफार्मर के पोल झुके हुए हैं। इसलिए आप सरपंच से डिटेल लेकर उनका काम करवा दो। SDO उमेश ने MLA अनिल यादव को जवाब दिया कि मैं एसडीओ हूं, सरपंच से बात नहीं करूंगा। अगर कोई समस्या है तो सरपंच मेरे से बात कर लेगा। एसडीओ ने MLA अनिल यादव के द्वारा बताया गया काम भी पूरा नहीं करवाया। परेशान करने की धमकी दीबिजली निगम के एसडीओ ने MLA अनिल यादव के द्वारा बताया गया काम तो किया ही नहीं, फोन करके पीए से कहा कि वह हरासमेंट करने की शिकायत देगा। हालांकि अभी तक एसडीओ के द्वारा हरासमेंट की कोई शिकायत अपने अधिकारियों को नहीं सौंपी है। नहीं आई है हमारे पास शिकायत: SC रेवाड़ी बिजली निगम के एससी ने कहा कि पाल्हावास मंडल के एसडीओ द्वारा MLA अनिल यादव के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत हमें नहीं मिली। हां MLA अनिल यादव को फोन जरूर उस समय आया था। एसडीओ उमेश की ओर से भी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर विशेषाधिकार समिति की ओर से कोई जवाब मांगा जाता है तो उस अनुसार जवाब दिया जाएगा।