संभल में कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लिया। पुलिस चौकी में पूछताछ करते हुए उससे लूटे गए सोने को बरामद किया है। देर रात पुलिस की पूछताछ जारी रहीं। पूरा मामला संभल के सदर कोतवाली की एकता पुलिस चौकी क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है। कर्नाटक पुलिस संभल पहुंची। रात करीब 10 बजे स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए एक सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लेकर चौधरी सराय पुलिस चौकी पहुंच गई। यहां सर्राफा व्यापारी से रात 03 बजे तक कर्नाटक पुलिस और एसओजी पूछताछ करती रही। सर्राफा व्यापारी ने सोना खरीदने की बात कबूला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी ने पहले तो लूट का सोना खरीदने का मामला कबूल नहीं किया। लेकिन जब उसके सामने माल बेचने वाले बदमाश को बैठाया गया, तो पसीना आ गया। संभल के सर्राफा व्यापारी ने सोना खरीदने की बात को कबूल कर लिया। लेकिन जितना सोना लूटा गया था। उतना संभल में नहीं बिका है। स्थानीय सर्राफा व्यापारी करीब 800 ग्राम से 1 किलो तक सोना खरीदने की बात को कबूल किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस संभल पहुंची आपको बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु में करीब 03 किलो 800 ग्राम सोने की लूट का मामला सामने आया है। यूपी की एक स्पेशल यूनिट ने कर्नाटक में सोने की लूट में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया था।उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस संभल तक आ पहुंची। संभल के स्थानीय सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि जिस व्यापारी को गिरफ्तार पुलिस ने किया है। वह उसे समय संभल में नहीं था। बल्कि अपनी बहन के घर उत्तराखंड के काशीपुर था। पुलिस उसे वहां से गिरफ्तार करके ले आई है। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि कर्नाटक पुलिस सोना लूट के मामले की छानबीन करते हुए संभल आई है। पुलिस ने देर रात तक एक सर्राफा व्यापारी से पूछताछ की है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कुरूक्षेत्र जेल में गैंगस्टरों को मोबाइल फोन सप्लाई कर उनसे रिश्वत लेने के आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को अग्रिम जमानत का लाभ देने से इनकार कर दिया है। आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत गुहला के पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर के बेटे हैं, जो हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान डीएसपी की नौकरी पर लगे थे, इनके पिता पूर्व में मुख्य संसदीय सचिव भी रहे चुके हैं। अवैध शराब बनाने की रची साजिश परिवार में तीन भाइयों में सोमनाथ जगत सबसे छोटे हैं, कुरूक्षेत्र में जेल अधीक्षक रहे हुए उन्होंने जेल रजिस्टर में प्रविष्टि किए बिना जेल में बंद हार्ड कोर अपराधियों से मुलाकात की अनुमति दी। आरोप ये भी है कि उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टरों और हार्ड कोर अपराधियों ने अवैध शराब बनाने की साजिश रची। जेल में बंद गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा को जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और अन्य अपराधियों से मिलने की अनुमति देने के गंभीर आरोप है। 20 निर्दोष लोगों की हुई थी मौत जिसके चलते अपराधी नकली शराब बनाने में सफल रहे, जिससे 20 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। विजिलेंस पुलिस कुरूक्षेत्र जेल के अंदर हुए भ्रष्टाचार के पूरे रैकेट, अपराधियों व जेल अधिकारियों के बीच हुई बातचीत को जानने के लिए कभी भी आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को गिरफ्तार कर सकती है। नौकरी लगने से पहले राजनीति में थे सक्रिय आरोपी जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत के पिता दिल्लू राम बाजीगर गुहला विधानसभा से तीन बार विधायक रहे चुके है। उन्होंने अब तक कुल 9 चुनाव लड़े, इनमें से 8 कांग्रेस की टिकट पर व एक इनेलो की टिकट पर लड़ा। इनमें से वे 6 बार हारे और 3 बार जीते, लंबे समय से राजनीति में सक्रियता के चलते इनके पिता दिल्लू राम बाजीगर का गुहला हलके में अच्छा प्रभाव माना जाता है। नौकरी से पहले आरोपी सोमनाथ भी अपने पिता के साथ राजनीति में सक्रिय रहते थे। बाजीगर समाज के इकलौते नेता थे पिता सोमनाथ जगत पूर्व विधायक दिल्लू राम का सबसे छोटा बेटा है, उनसे बड़े दो भाई है, जिनमें सबसे बड़ा बेटा ज्ञानी जगत और उससे छोटा पवन जगत है। हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान सोमनाथ जगत को डीएसपी लगाया था। तब इनके पिता कांग्रेस गुहला से विधायक थे, सोमनाथ जगत के पिता गुहला से बाजीगर समाज के इकलौते नेता थे, हालांकि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कई अन्य चेहरे भी मैदान में आए। इस बार 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनके पिता दिल्लू राम बाजीगर को टिकट नहीं दिया।
अयोध्या की थाना मवई पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमांचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर व 9110 रूपये नगद, चार जोड़ी पायल, एक मांग टीका, एक जोड़ी झाला और एक लोहे की सरिया बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू ,कलीम उर्फ बहराम, राजवीर उर्फ भूईरे और रेहान शामिल हैं। ये सभी मवई और रूदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय थी। तभी सूचना मिली की थाना क्षेत्र के जैसुखपुर नहर पुलिया के पास से चार लोग मौजूद हैं जो पेशावर अपराधी है और कहीं किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलती पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने पुलिस टीम ने बदमाशों के निशानदेही पर उपरोक्त तमांचा और आभूषणों को बरामद किया है। अपराधी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू निवासी ग्राम नेवरा के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कलीम उर्फ बहराम पुत्र सिद्दीक निवासी ग्राम हुनहुना थाना मवई के विरुद्ध आधा दर्जन मामलों में स्थानीय थाने में केस दर्ज है। राजवीर उर्फ भूईरे पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम सण्डवा थाना मवई तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रेहान पुत्र फकरुद्दीन निवासी नेवरा थाना मवई हाल पता मोहल्ला सोफियाना थाना को रुदौली के विरुद्ध भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश यादव, पल्लवी श्रीवास्तव, विपिन कुमार मौर्य, अवधेश सिंह कांस्टेबल मनोहर यादव, मुलायम,आशिकल अली,अनूप चोधरी शामिल रहे।
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेगम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की है। सीमा बेगम की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 नवंबर की तारीख तय हुई थी। जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता सीमा बेगम के वकील ने सुपप्लिमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से दो दिन का समय मांगा था। आज वे हलफनामा दाखिल करेंगे। क्या है मामला जानिये 14 सितंबर 2024 को भदोही जनपद के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी, बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। 9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों जेल में बंद हैं। भदोही पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर किया था। इस मामले में विधायक की पत्नी सीमा बेग अबतक फरार हैं। कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया था। विधायक की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश हुआ था। जिला अदालत के आदेश के बाद फरार सीमा बेग की संपत्ति को पुलिस ने किया किया था। सपा विधायक जाहिग बेग प्रयागराज के नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद हैं। जबकि उनकी पत्नी सीमा की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 11 साल बाद नवंबर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर सहित सभी 6 जिलों में अगले चार दिन शीतलहर की चेतावनी है। अमूमन दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर जैसे हालात बनते हैं। लेकिन इस बार सर्द हवाओं के जल्दी आने के कारण नवंबर में ही पारा तेजी से लुढ़कने लगा है। 6.2 डिग्री के साथ मैनपाट बुधवार को सबसे ठंडा रहा। वहीं दुर्ग संभाग के जिलों में भी रात का तापमान 15 डिग्री से कम बना हुआ है। दुर्ग में बुधवार को रात का पारा 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। रायपुर में ऐसा रहा मौसम आज मौसम साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29C और 15C के आसपास रहने की संभावना है। बुधवार को रात का पारा 16.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन का पारा 29.2 डिग्री रहा जो सामान्य से कम था। सरगुजा संभाग में 8 डिग्री पारा प्रदेश के सभी संभागों में सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है। सरगुजा जिले में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा। वहीं बलरामपुर में रात का पारा 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कोरिया में 12.8, सूरजपुर में 11.1, जशपुर में 12.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। बस्तर संभाग में ऐसा रहा मौसम बस्तर संभाग में भी ठंड बढ़ती जा रही है। बस्तर में टेंपरेचर 13.6, सुकमा 15.4, दंतेवाड़ा 12.9, बीजापुर 14.5, नारायणपुर 10.7 और कांकेर में 17 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। बिलासपुर में ऐसा रहा रात का पारा यहां रात का तापमान 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम था। कोरबा में 13.7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 11.8 और मुंगेली में 13.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज सरगुजा संभाग में लगातार पड़ रही ठंड से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है। सुबह लगने वाले स्कूलों के बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, जिससे वे बीमार भी हो रहे हैं। अस्पतालों में भी ठंड लगने के कारण सर्दी, बुखार और वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। जारी रहेगा शीतलहरों का असर मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट के मुताबिक समुद्रीय हवाओं के साथ आने वाली नमी रुकी हुई है। इस कारण शीतलहरों के हालात बन रहे हैं, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।सर्द हवाओं के आने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। पाट से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी।
हापुड़ में जीएसटी समाधान योजना में शामिल कारोबारी टैक्स अदा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। राज्य कर विभाग ने जीएसटी अदा न करने वाले कारोबारियों की सूची तैयार कर जांच शुरू कर दी है। कारोबारियों को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) द्वारा कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है। जीएसटी में 1.5 करोड़ रुपए तक की वार्षिक बिक्री करने वाले कारोबारी समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना में शामिल कारोबारी को प्रत्येक माह एक फीसदी टैक्स चुकाना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 815 कारोबारियों ने 74 लाख रुपए का टैक्स जमा किया था। लेकिन कारोबार में वृद्धि होने के बाद भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखाई है। टैक्स अदा न करने वाले कारोबारियों की सूची तैयार इस वर्ष अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष का 29.72 फीसदी ही टैक्स जमा हो सका है। समाधान योजना के तहत कारोबारियों ने राज्य कर विभाग में करीब 22 लाख रुपए का टैक्स जमा किया है। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 13.5 फीसदी कम है। विभाग ने टैक्स अदा न करने वाले कारोबारियों की सूची तैयार कर नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। नोटिस मिलने के बाद दो व्यापारियों ने करीब 50 हजार रुपए का टैक्स राज्य कर विभाग में जमा भी किए हैं। नोटिस के बाद भी टैक्स जमा न करने वाले कारोबारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। रेकी की जा रही है। एसआईबी द्वारा कार्रवाई कराने की भी तैयारी है। जांच में कारोबारियों के यूपीआई लेनेदेन और बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। टैक्स अदा न करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई राज्य कर विभाग के जिला प्रभारी/उपायुक्त समाधान लालचंद ने बताया कि योजना के अंतर्गत कारोबारी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। जिस कारण पिछले वर्ष के मुकाबले कम टैक्स जमा हो पाया है। विभाग ने ऐसे कारोबारियों की सूची तैयार कर ली है। नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। समाधान योजना की एसओपी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान सरकार के कामकाज और योजनाओं की आक्रामक तरीके से प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई गई है। राजस्थान सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए अब सरकारी यूट्यूब चैनल 24 घंटे चलेगा। सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) के राज्य स्तरीय यूट्यूब चैनल को 24 घंटे चलाया जाएगा। डीआईपीआर के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मेंटेन करने के लिए 10 करोड़ का टेंडर निकाला गया है। 27 नवंबर तक बिड ऑनलाइन पेश करने की समय सीमा तय की गई है। टारगेट पूरा नहीं करने पर लगेगा जुर्मानाजिस एजेंसी को यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल मेंटेन करने का काम दिया जाएगा, उसे हर 3 महीने में डीआईपीआर के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल पर कम से कम 5 प्रतिशत फॉलोअर बढ़ाने होंगे। टारगेट पूरा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा। एजेंसी को मैनेज करने होंगे 204 हैंडलटेंडर की शर्तों के अनुसार काम लेने वाली एजेंसी को 204 हैंडल मैनेज करने होंगे। डीआईपीआर के राज्य स्तरीय यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम हैंडल के साथ डीआईपीआर के जिला लेवल के 50 यूट्यूब चैनल, 50 फेसबुक अकाउंट, 50 एक्स हैंडल और 50 इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज और मेंटेन करने होंगे। इसके अलावा इनकी रीच, सब्सक्राइबर और फॉलोअर बढ़ाने का भी टास्क रहेगा। सरकार के कामों की प्रचार-प्रसार की रणनीतिडीआईपीआर का राज्य स्तरीय और जिलों के यूट्यूब चैनल पहले से है लेकिन अब इन्हें 24 घंटे मोड में अपडेट करने की योजना है। सरकार के कामकाज का आक्रामक प्रचार-प्रसार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। टेंडर की शर्तें भी उसी तरह तय की गई हैं। टेंडर की शर्तों के मुताबिक यूट्यूब चैनल के लिए कंटेंट जुटाने के साथ-साथ उसे चलाने, मैनेज करने और यूट्यूब चैनल की रीच बढ़ाने के लिए पूरा कंटेंट शेयर करने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। यूट्यूब चैनल के कंटेंट को फेसबुक इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया जाएगा। सभी 200 विधानसभा सीटों पर लगेंगे एजेंसी के प्रतिनिधिडीआईपीआर के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेट बनाने के लिए प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक-एक प्रतिनिधि लगाया जाएगा। यह प्रतिनिधि सरकार के कार्यक्रमों की कवरेज के वीडियो कंटेंट बनाएगा। इसके अलावा संभाग लेवल पर भी सोशल मीडिया संभालने के लिए टीम लगेगी। राज्य स्तर पर भी टेंडर लेने वाली एजेंसी को कंटेट के एक्सपर्ट और प्रोफेशनल की टीम लगानी होगी। एजेंसी को लगाना होगा वर्कफोर्सडीपीआर के यूट्यूब चैनल पर मुख्यमंत्री के सभी प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने और सोशल मीडिया पर उन्हें तुरंत शेयर किया जाएगा। टेंडर में इसकी शर्त तय की है। काम लेने वाली एजेंसी को इसके लिए अपना वर्कफोर्स लगाना होगा और उसमे अलग-अलग लेवल के प्रोफेशनल भी तैयार करने होंगे।
काशी के ज्ञानवापी परिसर में कथित वजूखाने के ASI सर्वे की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गुरुवार को सुनवाई होगी। मामले की वादी राखी सिंह की तरफ से कोर्ट में 2023 की एएसआई रिपोर्ट दाखिल की गई है। इस केस की दो बार सुनवाई टल चुकी है। हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष की ओर से लक्ष्मी देवी ने हलफनामा दाखिल किया था। साथ ही, साइंटिफिक सर्वे की मांग में दाखिल अर्जी की कॉपी लगाई थी।मुस्लिम पक्ष की तरफ से लक्ष्मी देवी की अर्जी पर जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया था। इसके बाद कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने अपनी बात रखी थी। एक अन्य याची राखी सिंह की तरफ से मुस्लिम पक्ष के हलफनामा का जवाब दाखिल किया था। अब मुस्लिम पक्ष अपने हलफनामे पर दलीलें पेश करेगा। दोनों पक्षों की सुनी जाएंगी दलीलें कई हलफनामों के बाद हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 22 अक्टूबर तय की। अब सुनवाई में इंतजामिया कमेटी और राखी सिंह के वकील अपनी दलीलें पेश करेंगे। इसी मामले में श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादी राखी सिंह ने जिला अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के कारण अदालत ने हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी थी। उनका कहना है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का ASI सर्वे किया गया है। उसी तरह से सील वजूखाने का भी सर्वे किया जाना चाहिए। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग होने का दावा किया2 साल पहले कथित शिवलिंग मिलने के बाद वजूखाने को सील कर दिया गया था। मुस्लिम पक्ष की ओर से इसे फव्वारा बताया जा रहा है, लेकिन हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग होने का दावा कर रहा है। इससे पहले ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे किया गया था, वजूखाने का सर्वे नहीं हुआ था। कोर्ट के आदेश पर ये हिस्सा सील बंद हैं। इससे पहले कोर्ट में क्या हुआइलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिकाओं के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सर्वे की मांग पर कोर्ट ने इंतजामिया कमेटी से जवाबी हलफनामा दाखिल कराया था। कोर्ट ने पूछा था कि वजूखाने का सर्वे क्यों न कराया जाए। इस पर मस्जिद कमेटी ने अपना जवाब दाखिल कर विरोध जताया था। कोर्ट नंबर 69 में जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच इस मामले पर कई बार सुनवाई कर चुकी है। हिंदू पक्ष लगातार दलील दे रहा है कि ज्ञानवापी वजूखाना के धार्मिक पहलू को जानने के लिए सर्वे जरूरी है।
शाहजहांपुर में मंगलवार को मकान पर कब्जा करने गए दबंगों ने एक युवती पर हमला कर दिया था। युवती को बाल खींचकर मारपीट की गई। वीडियो में दिखा जा सकता है। दबंग पर गंभीर धाराओं में पहले से ही 10 मुकदमा दर्ज हैं। जिसमें से 9 मुकदमा सिर्फ थाना सदर बाजार में दर्ज है। अवैध कब्जे की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। तब पीड़िता ने पुलिस चौकी से लेकर थाने के चक्कर लगाए थे। उसके बाद पीड़िता पर हमला किया गया था। पुवायां पुलिस ने जानलेवा हमले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज की। फिर आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया गया। इसी तरह खुटार थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की पीड़ित छात्राओं के परिवार पर ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। मकान पर कब्जे का प्रयास थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूड़ी में दबंगों ने सोमवार को एक मकान पर कब्जे का प्रयास किया था। मकान पर लगा ताला तोड़ने का वीडियो सामने आया था। दिल्ली में रहने वाली युवती अपने दादा के घर आई और उसने अवैध कब्जा का विरोध किया था। मंगलवार को युवती ने पुलिस चौकी से लेकर थाने के चक्कर लगाए थे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस में शिकायत होने से गुस्साए दबंगों ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मकान में घुसकर पीड़िता पर हमला किया था। उसके बाल पकड़कर खींचे गए। उसके बाद जमीन पर गिराकर मारपीट की गई थी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। तहरीर प्राप्त होने के बाद भी पुलिस तहरीर प्राप्त नही होने की बात कर रही है। खास बात ये है कि वीडियो में युवती के साथ मारपीट करने वाला जो दबंग दिख रहा है। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। हत्या के प्रयास के आरोपियों को थाने से छोड़ा गया इससे पहले भी पुलिस की लापरवाही सामने आ चुकी है। थाना पुवायां क्षेत्र के तकिया मोहल्ले के रहने वाले जावेद पर दबंग ने 8 नवंबर को हमला किया था। हमले के दौरान जावेद के गले पर चाकू मारा गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की थी। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। बाद में पुलिस ने चारों आरोपियों को थाने के अंदर से ही छोड़ दिया था। उसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और फिर पीड़ित को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। खुटार थाना क्षेत्र के रहने वाली दो छात्राओं के साथ स्कूल से लौटते समय दबंगों ने अश्लील हरकते की थी। विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित छात्राओं के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन उसके अगले दिन पुलिस ने यहां भी खेल करते हुए आरोपी पक्ष की तरफ से पीड़ित छात्राओं के बुजुर्ग बाबा समेत अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की एफआईआर दर्ज की। छात्राओं के भाई ने सीएम योगी को भी प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
‘पोता हुआ तो हम लोग खुश थे। सोचा था कि अब वो मेरी गोद में अठखेलियां करेगा। लेकिन वो घर तक नहीं पहुंच पाया। मेडिकल कॉलेज में ही उसके सांसों की डोर थम गई। मैंने जिस गोद में उसे खिलाने की चाह रखी थी, आज उस गोद में उसका शव लेकर जा रहा हूं।’ यह कहते-कहते दादा कल्लू की आंखें भर आईं। उसने जब नन्हें पोते के शव को उठाया तो हाथ कांपने लगे। झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद बुधवार को 3 और नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इसमें एक नवजात पोता कल्लू का ही था। दूसरा बच्चा पूजा का था, जो डिलेवरी के बाद से घर पर थी। वो अपने बेटे का मुंह तक नहीं देख पाई थी। जबकि, 3 दिन तक दूसरे के बच्चे को अपना दूध पिलाने वाली लक्ष्मी का बेटा भी नहीं बच पाया। मौत के बाद 3 परिवारों में कोहराम मचा है। बेटे को एक बार गले भी नहीं लगा पाई पूजा मऊरानीपुर के चकारा निवासी कृष्णकांत की डेढ़ साल पहले पूजा से शादी हुई थी। पूजा के गर्भवती होने पर परिवार में खुशियां छा गईं थीं। 6 नवंबर को पूजा को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के लोग उसे मऊरानीपुर अस्पताल में ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां 7 नवंबर सुबह 5 बजे पूजा ने बेटे को जन्म दिया। परिवार के लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। लेकिन, बेटा 7 माह में ही हो गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर थी। यहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया था। हादसे के दौरान पिता कृष्णकांत खाना खाने गया था। जब लौटकर आया तब तक वार्ड आग की चपेट में आ गया था। इसके बाद उसे बच्चा नहीं मिला। अगले दिन उसने दूसरे वार्ड में भर्ती अपने बच्चे को पहचाना। बुधवार को उसकी मौत हो गई। यह जानकारी होने के बाद से मां पूजा का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। रोते हुए बार-बार वह यही कह रही कि बेटे को वह एक बार गले तक नहीं लगा पाई और वह चला गया। दूसरे के बच्चे को अपना समझ जिला अस्पताल ले गया था बॉबी रक्सा थाना इलाके के बाजना गांव निवासी बॉबी की पत्नी काजल ने 13 नवंबर को जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की हालत गंभीर थी, जिससे उसे वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। 15 नवंबर को ही उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। हादसे के समय बॉबी मोबाइल पर बात कर रहा था। आग लगने पर वह वार्ड की ओर दौड़ा और दूसरे के बच्चे को बाहर निकाल लाया। उसे वह जिला अस्पताल ले गया। जिला अस्पताल में बच्चे के हाथ में लगे टैग के जरिए उसे पता चला कि वह उसका नहीं है। मेडिकल वापस लौटने पर उसे अपना बच्चा वार्ड में मिला। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 3 दिन तक दूसरे के बच्चे की देखभाल करती रही लक्ष्मी रक्सा थाना इलाके के बमेर गांव निवासी महेंद्र की पत्नी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा होने पर 13 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उसे बेटे को जन्म दिया था। नवजात को लगातार हिचकियां आ रहीं थीं। इस पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। 15 नवंबर की रात करीब 9 बजे बेटे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। इसके कुछ देर बाद वार्ड में आग लग गई, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई थी। इसी बीच रेस्क्यू कर रहे लोगों ने एक बच्चा लक्ष्मी के हाथ में रख दिया था। वह समझी की वह उसका बच्चा है। उन्होंने बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। लक्ष्मी ने दिन-रात बच्चे की सेवा की और अपना दूध तक पिलाया। तीन दिन बाद पता चला कि वह बच्चा उसका नहीं है। उसका बच्चा मेडिकल में भर्ती है। इस पर वह बच्चे को मेडिकल लेकर पहुंच गई। तब से लक्ष्मी के बेटे का इलाज मेडिकल में चह रहा था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 5 बच्चों की बीमारी से मौत हुई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि अग्निकांड में जलने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि 39 बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इसमें से 5 और बच्चों की इलाज के दौरान बीमारी से मौत हो गई। वे झुलसे नहीं थे। आज से बालरोग विभाग रोजाना सुबह 9 बजे, दोपहर दो बजे और रात को 9 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने से पहले चूना डालने के मामले में दो कर्मचारी सचिन और राजा को दोषी पाया गया। दोनों बिना निर्देश के ही चूना डाल रहे थे। ये हाउस कीपिंग ग्लोबल के कर्मचारी थे। दोनों को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है।
शहर की कुन्हाड़ी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने बजरी से भरे ट्रेलर को पकड़ा है। ट्रेलर से 70 टन बजरी जब्त की है। जो बनास नदी से अवैध तरीके के सप्लाई के लिए लाई गई थी। पुलिस एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। आरोपी बड़ी की चालाकी से ट्रेलर को तिरपाल से ढककर बजरी सप्लाई करते थे। जब्त अवैध बजरी के मामले में कार्रवाई के लिए माइनिंग व जीएसटी विभाग को पत्र लिखा है। कुन्हाड़ी थाना एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 20 नवंबर को नाकाबंदी व गश्त के दौरान आरओबी पुलिया पर बूंदी की तरफ से एक ट्रेलर आता हुआ नजर आया। जिसे रुकवाकर चेक किया। ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी। जिस पर ट्रेलर के ड्राइवर से बजरी सम्बन्धी लाइसेंस, रवन्ना, रॉयल्टी सहित अन्य दस्तावेज मांगे। ड्राइवर ने बजरी परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज होने के इनकार कर दिया। ट्रेलर में 70 टन बजरी भरी हुई थी। दस्तावेज नहीं होने पर बजरी को जब्त किया। साथ ही बूंदी मीरागेट निवासी इकबाल हुसैन (42)को गिरफ्तार किया। बजरी के सम्बंध में ट्रांसपोर्ट विभाग, माइनिंग विभाग,जीएसटी विभाग को अलग से कार्रवाई करने व सरकार को हूए राजस्व नुकसान की नियमानुसार वसूली के लिए पत्र लिखा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें मोहनलालगंज से सपा सांसद आरके चौधरी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरके चौधरी को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। याचिका के माध्यम से आरके चौधरी पर जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया गया है। पिछली तारीख पर चुनाव याचिका पर हुई सुनवाई पर न्यायालय ने याचिका पर विचार करते हुए, नोटिस जारी किया था। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ ने ज्ञानी की ओर से दाखिल चुनाव याचिका पर पारित किया। याची की ओर से उपस्थित अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने न्यायालय को बताया कि चुनाव के दौरान न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि इनकी पार्टी के द्वारा भी ‘पीडीए’ शब्द का बार-बार प्रयोग किया गया। आरोप लगाया गया है कि 12 मई 2024 की चुनाव रैली में मोहनलालगंज में आरके चौधरी ने खुलेआम जाति व धर्म के नाम पर वोट मांगे। कहा गया कि सोशल मीडिया साइटों पर भी चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आरके चौधरी व उनकी पार्टी द्वारा जाति, धर्म व समुदाय के आधार पर वोट मांगे गए। न्यायालय को यह भी बताया गया की आरके चौधरी चुनाव जीत गए लेकिन जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (3) के तहत जाति-धर्म, समुदाय के नाम पर वोट मांगने के कारण उनका चुनाव रद्द होना चाहिए।
ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन का अखिल भारतीय शताब्दी समारोह गमक के साथ 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। साल 2023 का राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण 18 दिसंबर की शाम कोलकाता के तबला वादक पंडित स्वपन चौधरी को दिया जाएगा। इसी शाम उनकी प्रस्तुति भी होगी। वहीं 2023 का राजा मान सिंह तोमर अलंकरण से इंदौर की सानंद संस्था को विभूषित किया जाएगा। शताब्दी समारोह होने की वजह से इस अखिल भारतीय समारोह को लेकर संस्कृति विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। 19 दिसंबर तक चलने वाले समारोह में 150 भारतीय और 10 विदेशी कलाकार गायन-वादन करेंगे। संचालक संस्कृति एनपी नामदेव का कहना है कि मुख्य समारोह से पूर्व देश के 4 राज्यों में राष्ट्रीय आगाज श्रृंखला का आयोजन होगा। पहली सभा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सजेगी। इसमें भोपाल के वायलिन वादक पं. प्रवीण शेवलीकर, चेताली शेवलीकर, तबला वादक डॉ. प्रवीण उद्भव और श्रृतु उद्भव उज्जैन प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा मुंबई की गौरी पाठारे का गायन होगा। शताब्दी समारोह का शुभारंभ संगीत सम्राट तानसेन की समाधि पर चादर पोशी और हरिकथा मीलाद के साथ सुबह होगा। शाम 7 बजे से मुख्य समारोह का औपचारिक शुभारंभ होगा। इन राज्यों में सजेंगी सभाएं • 24 नवंबर को फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट, महाराज सयाजी राव विवि वड़ोदरा। • 26 नवंबर को इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ में। अंतिम सभा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में सजेगी। • इनके अलावा ग्वालियर में 6 और 10 दिसंबर को दो सभा सजेंगी। ग्वालियर के साथ जयपुर-वडोदरा तक गूंजेंगे सुर, 150 भारतीय व 10 विदेशी कलाकार गायन-वादन करेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा प्रचार संस्कृति विभाग की ओर से शताब्दी समारोह का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रोमो, लोगो और वेबसाइट लांच की जाएगी। ध्रुपद की वर्तमान स्थिति, विस्तार और व्यापकता पर आधारित सेमिनार 16 से 18 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 100 स्कॉलर शामिल होंगे,इसके अलावा 15 से 17 दिसंबर तक। गुरु शिष्य परंपरा, ध्रुपद, खयाल टप्पा, दादरा और घरानों आदि पर चर्चा एवं संवाद होगा। हजीरा स्थित परिसर में दुर्लभ वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में संगीत प्रेमी लोक एवं शास्त्रीय संगीत के 550 दुर्लभ वाद्य यंत्रों को देख सकेंगे। उनकी आंखों के सामने चित्र की मदद से समारोह का 100 साल का सफर होगा। समारोह में गत 100 वर्षों तक हुई प्रस्तुतियां संगीत रसिक सुन सकेंगे। इसके लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी। जिसे स्कैन कर संगीत प्रेमी मोबाइल में यू-ट्यूब के जरिए प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। संस्कृति विभाग की तरफ से पहली बार इस तरह का नवाचार किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नरेट में दिल्ली निवासी एक वृद्ध का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां खुद को मणिपुर कैडर का 1979 बैच का रिटायर्ड IPS अधिकारी और MHA का सिक्योरिटी सलाहकार बताकर न सिर्फ पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से मुलाकात की। वहीं पुलिस अफसरों पर एक केस के सिलसिले में आरोपी ने पैरवी की। कहा मेरे बैचमेट डीजीपी भी रहे हैं पुलिस के मुताबिक इस फर्जी आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई व आईबी के हेड मेरे बैचमेट भी रहे हैं। अलग अलग राज्यों के पूर्व डीजीपी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों अपना दोस्त बताकर अफसरों को गुमराह किया। बाद में जब गाजियाबाद कमिश्नरेट के अफसरों को संदेह हुआ तो पता चला कि इस नाम के कोई पूर्व आईपीएस नहीं रहे। फर्जीवाड़ा सामने आने पर DCP ट्रांस हिंडन के पीआरओ ने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब पुलिस फर्जी आईपीएस को तलाश रही DCP ट्रांस हिंडन के पीआरओ नीरज राठौर का कहना है कि 14 नवम्बर शाम 4:39 बजे मेरे सीयूजी नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना परिचय वर्ष 1979 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अनिल कटियाल के रूप में दिया। यह भी कहा मणिपुर में डीजी रैंक पर रहा हूं। वर्तमान में वह एमएचए में सिक्योरिटी सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। अनिल कटियाल ने इंदिरापुरम थाने में दर्ज एक धोखाधड़ी के केस के आरोपी विनोद कपूर की पैरवी करते हुए जांच अधिकारी प्रमोद हुड्डा पर विवेचना में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए। यह भी बताया कि गाजियाबाद में पुलिस के उच्च अधिकारी इसे गाड़ी तक छोड़ने भी आए। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक स्वतः संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस जनहित याचिका में रेलवे में हुई घटना का मामला उठाया गया है। सुनवाई के समय न्यायालय के सामने आया कि रेलवे द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘मेरी सहेली’ योजना बनाई गई है। रेलवे द्वारा सुनवाई के समय न्यायालय को बताया गया कि इस योजना का विवरण सभी सुरक्षा आयुक्तों को भेज दिया गया है, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में रणनीति स्पष्ट रहे। जिसके बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए लिए 8 जनवरी 2025 की तारीख नीयत की है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने वर्ष 2016 की ‘मऊ घटना’ शीर्षक से दर्ज स्वतः संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई के पश्चात पारित किया। इस मामले में न्यायालय ने चलती ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे ट्रेन से फेंकने की घटना को उठाया है। पिछले आदेश पर न्यायालय ने रेलवे से जवाब मांगा था। जिस पर न्यायालय ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मेरी सहेली योजना शुरू किया गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए अन्य कदमों की भी जानकारी न्यायालय को दी गई। अपने आदेश में न्यायालय ने उक्त घटना की पीड़िता को मिलने वाले मुआवजे के संबंध में विस्तृत जानकारी अगली तारीख पर रेलवे की ओर से उपस्थित अधिवक्ता को देने को कहा है।
बलरामपुर में 1911 लाभार्थियों का शौचालय निर्माण कराया जाएगा। जिसकी विभाग तैयारी कर रहा है। जनपद में इन शौचालय का निर्माण होने से गरीब परिवार की महिलाओं को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ेगा। बलरामपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में छूटे हुए परिवारों को योजना का लाभ देने की कवायद अब तेज कर दी गई है। बलरामपुर में स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत 1911 लाभार्थियों के बैंक खातों में शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त की धनराशि भेजने की तैयारी की गई है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को की थी। 793 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण दो अक्टूबर 2019 को खुले में शौच मुक्त घोषित करने तक यहां सभी नौ विकास खंडों के 793 ग्राम पंचायतों में तीन लाख छह हजार 475 घरों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया था। इससे महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ आर्थिक, पर्यावरण, स्वास्थ्य व सामाजिक लाभ के मामलों में महत्वपूर्ण सुधार लाकर लोगों के जीवन में बदलाव किया गया है। माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा व्यवहार परिवर्तन का कार्यक्रम था। जो जिले में 82.27 करोड़ से 455 राजस्व गांवों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू किया गया। वित्तीय वर्ष में 2022-23 में 25.12 करोड़ रुपए में 37 राजस्व गांवों में कचरा प्रबंधन का कार्य कराया गया था। व्यक्तिगत शौचालयों के लाभ से छूटे हुए गरीब परिवारों को लाभान्वित कर गैप को भरने की योजना तैयार की गई है। जिसके माध्यम से जो भी छूट रहे हैं उनको कैंप के माध्यम से फॉर्म भरकर योजना लाभ दिलाने की तैयारी है।
स्कूल मालिक के घर डकैती:80 साल के बुजुर्ग दंपती को बनाया बंधक, लाखों की नकदी और जेवर लेकर गए बदमाश
अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कीम 1 में बुधवार रात चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक व सीए नीरज गर्ग के घर बड़ी डकैती हो गई। 5 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। 80 साल के बुजुर्ग दंपती को बंधक के मुंह, हाथ-पैर बांध बांध अलग-अलग कमरों में पटक दिया। इसके बाद घर का एक-एक कोना छाना मारा। गुल्लक व शादी-ब्याह के लिफाफे से लेकर तिजाेरी से पूरा माल साफ कर ले गए। घटना के बाद 75 साल की बुजुर्ग महिला तारा देवी ने पहले खुद के पैर छुड़ाए। फिर कैंची से टेप को काटा। उसके बाद बदहाल पड़े बुजुर्ग पति हरीश चंद गर्ग के हाथ-पैर खोले। उनके मुंह पर भी टेप थी। इतना कसकर बांधा था कि हाथों में खून एकत्रित हो गया। फिर उनके पड़ौसी रिश्तेदार को फोन किया। वे सुबह 4 बजे यहां आए। करीब साढ़े 4 पुलिस को सूचना दी। उसके करीब आधा घंटे के अंदर पुलिस पहुंची। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पड़ताल में जुटी है। लेकिन इतनी बड़ी वारदात के बाद परिवार ही नहीं पूरी कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। स्कूल संचालक व सीए हैं मकान मालिक स्कीम एक स्थित मकान नंबर 217 में रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में बदमाश घुसे हैं। बदमाश बेसमेंट में पहले गए। वहां से ऊपर आए। अब बेसमेंट कैसे खुला रह गया। इसकी जांच होने पर पता चलेगा। ऊपर आते ही पहले बदमाशों ने बुजुर्ग हरीश चंद को बंधक बनाया। वे उस समय अपने कमरे से बाहर आए थे। तभी बदमाशों ने उनको पकड़ लिया। उनके हाथ पैर बांध कर एक कमरे में पटक दिया। मुंह पर टेप लगा दी। उसके बाद बुजुर्ग को बोलने नहीं दिया गया। उनको श्वासं भी बड़ी मुश्किल से आ रही थी। इतना कस कर बांध दिया था। बुजुर्ग महिला ने बताया कैसे हाथ पैर बांधे बुजुर्ग महिला तारा देवी ने बताया कि बदमाशों ने उनके कमरे में आकर सीधे उनको पकड़ लिया। दो-तीन जनों ने पकड़ लिया। बिल्कुल नहीं बोलने दिया। उनके हाथ फ्रैक्चर भी था। फिर भी हाथों को पीछे की तरफ कसकर बांध दिया। पैर भी बांध दिए। मुंह पर टेप लगाने से पहले तिजारो की चाबी पूछने लगे। मैंने मना कर दिया कि उसे पता नहीं है। इसके बाद उन्होंने खुद ने ही चाबी ढूंढ़ ली। इसके बाद तिजाेरी में तो भी था। सब ले गए। तिजारों में चांदी के सिक्के थे। कुछ नकदी हो सकती है। यह सब उनके बेटे के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी नकदी व जेवर ले गए हैं। करीब 3 बजे के आसपास डकैत निकले बुजुर्ग ने बताया कि करीब 3 बजे के आसपास डकैत घर से निकले। निकलते समय उन्होंने टॉर्च मारी और देखा कहीं मेरा श्वांस तो नहीं घुट रहा है। इसके बाद नाक को थोड़ा सा खोला। तब पूरी सांस आने लगी। उससे पहले परेशान हो रहे थे। बुजुर्ग महिला ने बताया कि पहले उसने हाथ-पैर चलाकर खुद के पैर खोले। उसके बाद कैंची से टेप को हटाया। उसके बाद में पति हरीश चंद गर्ग को जाकर कमरे में देखा। वे बदहाल पड़े थे। फिर उनके हाथ पैरों से कैंची से टेप को काटा। तब दोनों ने आपस में बातचीत कर पड़ौसी रिश्तेदार को सूचना दी। वे सुबह 4 बजे घर आए। उसके बाद पुलिस को सूचित किया। करीब 30 मिनट के अंदर पुलिस पहुंच गई थी। बेटे-बहू बरेली शादी में गए थे नीरज गर्ग, उनकी पत्नी और दोनों बेटे बरेली में रिश्तेदार के यहां शादी में दो दिन पहले ही गए थे। इस बीच में उनके घर में सफाई करने वाली के अलावा कोई नहीं आया। उसके बावजूद बेसमेंट का दरवाजा खुला कैसे रहा। यह जांच का विषय है। असल में यहीं से बदमाश ऊपर आए हैं। दूसरा आसपास के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले यहां बाइक से अनजान। युवक घूम भी रहे थे। जिससे लगता है कि वे पहले रैकी करने में लगे हुए थे।
मथुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत:तीन-चार लोग बाल- बाल बचे, ड्राइवर मौके से फरार
मथुरा के बलदेव सादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईय़ घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। बलदेव थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झरौठा पर बीती करीब 9 बजे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने अनियंत्रित होकर तेजी व लापरवाही चलाते हुए पहले बिजली के खंभे में टक्कर मारी, फिर क्लीनिक पर किनारे खड़े बुजुर्ग गोकुल चंद्र (60) पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी झरौठा को रौंद दिया। इस हादसे को देख स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। घायल गोकुल चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में आसपास खड़े तीन-चार लोग बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बताया गया की भीड़ का मौका पाकर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी। गई जानकारी लगते ही थाना बलदेव पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की और मौके पर ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया गांव झरौठा में क्लीनिक के सामने खड़े गोकुल चंद्र को अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मरू उड़ान प्रोग्राम के तहत जिला कलेक्टर टीना डाबी बॉर्डर के इलाकों में पहली बार पहुंची। कलेक्टर महिलाओं को कहा आप सब गाय का दुध पियो खुद को ध्यान रखो और हडि्डयों को मजबूत रखे। खुद के स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना है। महामारी के समय कैसे ध्यान रखना है रोज के खाने का कैसे ध्यान रखना है। टीना डाबी ने महिलाओं से कहा कि आप मेरे लिए बहुत अनमोल हो। आज जब यहां से जाओ मुझे यकीन होना चाहिए डॉक्टरों से सलाह लेकर जाओगे। तभी सामने खड़ी महिला ने कहा कि आप भी मेरे लिए अनमोल हो। तब कलेक्टर मुस्कारने लगी। बाड़मेर में बहुत सारे कलेक्टर आए लेकिन हमारे पास आप ही आए हो। दरअसल, महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सशक्त नारी सशक्त समाज के संकल्प को लेकर मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। पांचवा ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम बुधवार को गडरारोड पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान विषय विशेषज्ञों के साथ महिलाओं ने संवाद करते हुए शंका समाधान के साथ सशक्त नारी-सशक्त समाज का संकल्प लिया। इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पोषण से जुड़े मुददों पर चर्चा की गई। टीना डाबी- परिवार के साथ खुद का ध्यान रखना कलेक्टर ने टीना डाबी मरू उड़ान प्रोग्राम में महिलाओं से बातचीत की। तब कलेक्टर ने महिलाओं से पूछा कि आप में से कितनों को रोजाना बदन (शरीर) और पैर में दर्द होते है। हाथ खड़े करों, सामने खड़ी सभी महिलाओं ने हाथ खड़े कर दिए। तब महिलाएं बोली यह लगभग सारी महिलाओं को है। इन दर्द को हम लोग हल्के में लेते है। बाड़मेर जिले में बहुत महिलाएं खून, कैल्सियम की कमी है। हमारे नाखून है बहुत सफेद हो जाते है। उस पर धब्बे भी हो जाते है। क्योंकि दूध हम खुद नहीं पिते है। अब मेरी बात सुनों महिलाएं अपने परिवार और बच्चों का कितना ख्याल रखते है और खुद को कुछ भी हो जाए। लेकिन उनका ध्यान रखते है। खुद को अपना भी ध्यान रखना है। आप भी अपने आप खुद का ध्यान नहीं रखेंगे, तब धीरे-धीरे यह दर्द बहुत ज्यादा हाे जाएगा। फिर दवाइयां और हॉस्पिटल का चक्कर शुरू होता है। फिर दर्द भी असहनीय हो जाता है। यह अभी समझ में नहीं आता है। अभी ठीक है कमर में, पैर में दर्द है। हम इनको अनदेखा कर देते है। जब सीधे हॉस्पिटल में भर्ती होते है तब पता चलता है। जब डॉक्टर साहब कहते है कि आपको तो बहुत सारी खून की कमी थी आपको चक्कर आ जाते है। आपको कैल्शियम की कमी थी। यह जो थोड़ा-थोड़ा अनदेखा करते है इसको अनदेखा नहीं करना है। देखों आप बच्चे का कितना ख्याल रखते है। कलेक्टर बोली- महामारी और खान-पान में क्या-क्या ध्यान रखना आप सबका एक-एक स्वास्थ्य मेरे लिए इतना महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं आपको खुद को फेस-टू-फेस बोल रही हूं। मेरे जिले में किसी महिला को खून और कैल्शियम की कमी नहीं होनी चाहिए। अपने यहां पर कितना पशुपालन होता है। सबके घर में गाय है। हम चाय में इतना कम दूध लेते है। आप सब दूध पीओ। ऐसे नहीं अपनी हडि्डयां स्ट्रोक रखों। अपने स्वास्थ्य बहुत ख्याल रखना। डॉक्टर यहां पर है वो आपको अच्छे से बताएंगे। महामारी के समय खुद का कैसे ध्यान रखना है, रोज के खान-पान क्या ध्यान रखना है अपना भी रखों या फिर परिवार का ही रखोंगे। अपना भी पूरा ख्याल रखना है आप मेरे लिए बहुत ही अनमोल है। कलेक्टर ने कहा बहुत अनमोल हो, महिला बोली आप भी हमारे लिए अनमोल जिला कलक्टर टीना डाबी बॉर्डर के इलाकों में पहली बार पहुंची। जहां जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं को कहा आप मेरे लिए बहुत-बहुत अनमोल हो, जवाब में एक ग्रामीण महिला ने कहा कि 'आप भी हमारे लिए बहुत अनमोल है।' तभी एक दूसरी ग्रामीण महिला बोल पड़ी कि 'बहुत सारे कलक्टर आए। लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई कलक्टर हमारे बीच में आई है। कशीदाकारी की ट्रेनिंग और मार्केटिंग के किए जाएंगे प्रयासजिला कलेक्टर ने बताया कि गडरारोड़ में उनको महिलाओं के कपड़ों की कशीदाकारी के कार्य के बारे में बताया है। इस पर राजीविका के माध्यम से कशीदाकारी के प्रशिक्षण के प्रयास किए जाएंगे और यहां की स्थानीय महिलाओं को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके। इसके लिए मार्केटिंग के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी। कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिलाएं हुई खुश, किए अपने अनुभव साझाइस संवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर टीना डाबी ने भी एक सामान्य महिला की तरह उनके बीच जाकर सेशन अटेंड किए। कलक्टर को अपने बीच पाकर यहां उपस्थित बालिकाएं और महिलाएं बहुत खुश हुई। जिला कलक्टर ने सहजतापूर्वक उनके करियर, कौशल और स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में चर्चा की। महिलाओं और बालिकाओं ने भी सहजतापूर्वक अपनी बात कही, इस पर कलक्टर ने उनकी पूरी बात ध्यान से सुनीं और उनकी बातों का जवाब दिया। कलेक्टर टीना डाबी ने करियर काउंसलर की तरह दिए प्रश्नों के जवाबइस संवाद कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं से बात करते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी एक करियर काउंसलर की भूमिका में नजर आईं। उन्होंने प्रत्येक बालिका से उनके भविष्य निर्माण के संबंध में बात की। बालिकाओं ने बातचीत के दौरान आर्मी, पुलिस, नर्सिंग, एजूकेशन और सिविल सर्वेन्ट के रूप में अपना करियर बनाने की इच्छा जाहिर की। इस पर जिला कलक्टर ने सभी बालिकाओं के प्रश्नों का जवाब दिया और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बनाने के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया।चार सत्रों में विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, कौशल, करियर और वित्तीय प्रबंधन पर की चर्चाइस संवाद कार्यक्रम में चार सत्र आयोजित किए गए। इनमें महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य(अनमोल जीवन) पर डॉ. ओ.पी. डूडी, इन्दू तोमर, शारीरिक स्वास्थ्य पर डॉ. अकिता, सरकारी योजनाओं पर डॉ. लक्ष्मी चौधरी, और व्यावसायिक कौशल पर राजीविका के दिनेश सेन ने विचार विमर्श किया। गडरारोड में आयोजित मरू उड़ान के इस शिविर में 170 से अधिक महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच हुई और उनकी रिपोर्ट भी हाथों हाथ दी गई। इसके साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के आधार पर उन्हें परामर्श भी प्रदान किया गया।ये थे उपस्थितशिविर में इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी और उपवन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी हनुमानाराम, तहसीलदार प्रीतमसिंह, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह सहित अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
पंजाब में हुए टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद चल रहे सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु अब जमानत के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उनकी तरफ से जमानत के लिए उच्च अदालत में याचिका दायर की गई है। जिस पर आज (21 नवंबर) सुनवाई होगी। वह अगस्त मा में पूछताछ के लिए जालंधर स्थित ईडी के दफ्तर में गए थे। उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अगस्त माह में किया था गिरफ्तार जालंधर ईडी की टीम ने भारत भूषण आशु को अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था। इस समय से ही वह जेल में बंद हैं। इससे पहले ईडी ने सारे केस की स्टडी की थी। राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई लोगों की 22.78 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की थी। अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले को लेकर वर्ष 2022 में कुछ ट्रांसपोर्ट मालिकों और ठेकेदारों ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत विजिलेंस के पास की थी। मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल व्यक्तियों की कुर्क की गई संपत्तियों में लुधियाना, मोहाली, खन्ना और पंजाब के अन्य हिस्सों में स्थित अचल संपत्तियां और एफडीआर, सोने के आभूषण, बुलियन और बैंक खातों के रूप में चल संपत्तियां शामिल हैं। पहले विजिलेंस ने दर्ज किया था केस इस मामले में पंजाब विजिलेंस ने सबसे पहले ठेकेदार तेलू राम और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में इस मामले में आशु का नाम भी शामिल कर लिया था। 22 अगस्त, 2022 को विजिलेंस ने लुधियाना में छापामारी कर उन्हें सैलून में बाल कटवाते समय गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आशु करीब छह माह तक पटियाला जेल में भी बंद रहे हैं। आरोप था कि अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले में अनाज मंडियों में आरोपित वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर माल की ढुलाई करते थे। यही नहीं टेंडर लेने से पहले विभाग में वाहनों के गलत नंबर लिखवाए गए थे। जांच के दौरान पता चला कि जो नंबर लिखवाए थे वह स्कूटर, बाइक जैसे दोपहिया वाहनों के भी थे। यह वाहन अनाज ढुलाई के लिए मान्य ही नहीं थे। इसके बाद इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था।
जयपुर में युवक का किडनैप, वसूली फिरौती:हथियार के दम पर वारदात, दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ा
जयपुर में एक युवक का किडनैप कर फिरौती वसूलने वाले दो बदमाशों को कालवाड़ थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। हथियार के दम पर दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और पिस्तौल बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- बदमाश प्रभु दयाल उर्फ बाबू शूटर (23) निवासी मरवा नरैना हाल कालवाड़ और आसिन खान (22) निवासी तारानगर झोटवाड़ा हाल कालवाड़ को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल बरामद की है। बदमाश प्रभु दयाल उर्फ बाबू शूटर के खिलाफ कालवाड़ थाने में 6 आपराधिक मामले और आसिन खान के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को चिह्नित कर कालवाड़ बांडी नदी में दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने युवक का किडनैप कर फिरौती वसूलना स्वीकार किया है। फिरौती वसूल छोड़ाSHO (कालवाड़) रतन सिंह ने बताया- चार दिन पहले भंभौरी गांव कालवाड़ निवासी श्रवण कुमार (22) का किडनैप किया गया था। हथियार के दम पर बदमाशों ने श्रवण का किडनैप किया। सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर बदमाशों ने परिजनों से फिरौती मांगी। फिरौती की रकम वसूल कर किडनैपर्स ने श्रवण को छोड़ दिया था। किडनैप कर फिरौती वसूलने का मामला कालवाड़ थाने में पीड़ित की ओर से दर्ज करवाया गया था।
जूनियर बार एसोसिएशन के बहुचर्चित चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे से कचहरी के सेंट्रल बार भवन में शुरू हो गई है। इस बार मतगणना प्रक्रिया को 20 राउंड में पूरा करने का निर्णय लिया गया है। परिणामों की घोषणा शुक्रवार तक होने की संभावना है। मतगणना स्थल पर सिर्फ एल्डर कमेटी और न्यासी मंडल के पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे। उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चक्रवार अनाउंसमेंट से दी जाएगी जानकारीमतगणना के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चक्रवार अनाउंसमेंट सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। बैलेट पेपर की गणना में अपेक्षाकृत अधिक समय लगने की संभावना है, इसलिए इसे दो दिन में पूरा करने की योजना बनाई गई है। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे अहम पदों के परिणाम गुरुवार को ही घोषित किए जा सकते हैं। शांतिपूर्ण मतदान, रिकॉर्ड वोटिंगबुधवार को संपन्न हुए चुनाव में 2045 मतदाताओं में से 1799 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान सुबह 9 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक 16 बूथों पर हुआ। पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा, जिससे कचहरी के अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए। सुरक्षा रही चाक-चौबंदमतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीएम, एसपी, सीओ, नगर कोतवाल, पीएसी और 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने पूरे दिन मोर्चा संभाला। एल्डर कमेटी ने मतदाताओं के लिए चार काउंटर लगाए, जहां से मतदान पर्चियां वितरित की गईं। एल्डर कमेटी ने जताया आभारएल्डर कमेटी के अध्यक्ष देव नारायण शुक्ल ने मतदान प्रक्रिया को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया।
करनाल में तीन लड़कियां हुई लापता:घर से सामान लेने के लिए निकली थी युवती, दो मकान से हुई गायब
करनाल जिले के कुंजपुरा, मूनक और सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्रों से तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। एक युवक घर से बाहर समान लेने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी, जबकि दूसरी लड़की उस वक्त लापता हुई, जब उसकी मां बाहर गई हुई थी और तीसरी लड़की घर से लापता हुई है। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से सामान लेने निकली, नहीं लौटी करनाल की एक कालोनी में 18 नवंबर की शाम 3 बजे 15 साल की एक किशोरी घर से सामान लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाके और रिश्तेदारी में उसे काफी ढूंढ़ा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी का रंग सांवला, कद 5 फीट 2 इंच है। उसने स्लेटी रंग की जींस, सफेद टॉप और काले जूते पहने थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तलाश पर नहीं लगा सुराग कुंजपुरा के गांव में 19 नवंबर की रात एक 18 वर्षीय लड़की घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लड़की का रंग गोरा, लंबा चेहरा, कद 5 फीट 1 इंच और दरम्यान शरीर है। परिजनों को शक है कि उसे रामनगर के एक युवक ने अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मां काम से गई थी असंध मूनक थाना के एक गांव से 19 नवंबर को दोपहर 3 बजे 20 साल की एक युवती घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसकी मां असंध गई हुई थीं और लौटने पर बेटी घर पर नहीं थी। युवती का रंग गोरा, गोल चेहरा, कद 5 फीट 3 इंच और पतला शरीर है। उसने ब्लैक जींस, रेड सोल और ब्लैक जैकेट पहनी थी। परिजनों ने पुलिस से उसकी तलाश की गुहार लगाई है। तीनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जिले में 8 दिसंबर को सामूहिक विवाह, निकाह आयोजन होगा। इस दिन सामूहिक विवाह कार्यक्रम रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में होगा तो वहीं सामूहिक निकाह आयोजन खंडवा रोड स्थित कृषि उज मंडी में होगा। इसे लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने अफसरों से कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ें शामिल कराएं ताकि अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। 2 साल में प्रदेश में 75 हजार बेटियों की शादी, 414 करोड़ की सहायता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सहायता दी जाती है। दो साल में मप्र में 75 हजार बेटियों के निकाह हुए। 414 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई। योजना के तहत 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 6 हजार रूपए आयोजन करने वाले निकाय को दिया जाता है जबकि 49 हजार रूपए का अकाउंटपेयी चेक वधु के नम से दिया जाता है।
बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित ओम ऑर्थोपेडिक सेंटर में डॉक्टर दंपति और एनएबीएच सर्टिफिकेट एप्रूव कराने वाली संस्था के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर बुधवार रात दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में गहमागहमी बनी रही। ओम ऑर्थोपेडिक सेंटर के संचालक डॉ. दिलीप गुप्ता और उनकी पत्नी ने संस्था की डॉ. महक और एहसान समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष से डॉ. महक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने बकाया 1 लाख 10 हजार रुपए मांगे थे। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप डॉ दिलीप गुप्ता की पत्नी डॉ. निधि का आरोप है कि उनके पति को धमकाया गया और जान से मारने की कोशिश की गई। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तब तक वह पीछे नहीं हटेंगी। वहीं, दूसरी ओर डॉ. महक और उनके सहयोगियों ने दावा किया कि उन्होंने सिर्फ अपने बकाए 1.10 लाख रुपए मांगे, जिसके चलते विवाद खड़ा हुआ। सीओ और पूर्व विधायक भी पहुंचे मौके पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी कोतवाली पहुंचे और दोनों पक्षों की बातें सुनीं। पूर्व विधायक अफसर यू अहमद भी सुलह कराने पहुंचे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। डॉ. गुप्ता सुलह के लिए तैयार दिखे, लेकिन उनकी पत्नी निधि किसी भी तरह का समझौता करने को राजी नहीं थीं। सीओ बोले – लेन-देन का मामला है, जांच जारी सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया, डॉ. गुप्ता की शिकायत पर आरोपों की जांच हो रही है। शुरुआती जांच में कुछ ऑडियो-वीडियो मिले हैं, जिनसे लेन-देन का विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखने वाले जयपुर की शुभी शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर खासी सुर्खियां बटोर रहा है। जयपुर की रहने वाली शुभी शर्मा ने भोजपुरी फिल्मों में अपना एक मुकाम बनाया हुआ है। इस बार उनकी नई फिल्म में उनका रोल और भी दिलचस्प है। ट्रेलर देखकर कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म में तीन सासें अपनी-अपनी बहुओं पर जुल्म करती हैं। शुभी शर्मा ने एक ऐसी बहू का रोल निभाया है, जो सास के टॉर्चर का शिकार होती है, लेकिन फिर पलटवार करती है। उनके डायलॉग्स और एक्सप्रेशंस ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। ट्रेलर देखकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक कमेंट में कहा गया कि भोजपुरी फिल्मों में ऐसी दमदार कहानी कम ही देखने को मिलती है। किसी ने लिखा कि भोजपुरी सिनेमा की असली हीरोइन! तो किसी ने कहा कि भौजी का जवाब नहीं! इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है। म्यूजिक ओम झा ने दिया है। फिल्म के गाने प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने लिखे है। शुभी शर्मा के साथ अनारा गुप्ता, श्रुति राव, और प्रशांत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बहादुरगढ़ में ट्रॉले और बस में टक्कर:3 बसें जलीं, ट्रॉले का केबिन भी चपेट में, देर रात हुआ हादसा
बहादुरगढ़ में बुधवार देर रात एक ट्राले और बस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 बसों में आग लग गई। ट्राले का केबिन पूरी तरह जल गया। हादसा सेक्टर 6 की पहली पुलिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्राला बसों से टकरा गया। टक्कर में तीन बसें चपेट में आ गईं। आग लगने से पहले ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की आग सुबह तक जलती रही बता दें कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 6-7 की डिवाइडिंग रोड पर आमतौर पर बसें खड़ी रहती हैं। देर रात हुए हादसे के दौरान कई बसें खड़ी थीं। इसी बीच अचानक एक कार को बचाने के चक्कर में ट्राला बसों से टकरा गया। जिससे 3 बसें हादसे की चपेट में आ गईं। जानकारी के मुताबिक देर रात हुए हादसे की आग सुबह तक जलती रही।
मप्र के सागर और नर्मदापुरम जिले के सरकारी स्कूल से भाड़े के शिक्षकों के पढ़ाने का मामला उजागर होने से शिक्षा विभाग की भारी किरकिरी हो रही है। सफेदी पर लगे दाग को बचाने सरकार एक्शन मोड़ में है। सागर में सरकारी स्कूल में भाड़े के शिक्षकों से पढ़वाने वाले 5 शिक्षकों और इनकी निगरानी न करने पर 3 जनशिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। ठेके पर पढ़ाने वाले 2 शिक्षकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के बेहद करीबी नर्मदापुरम जिले में खोकसर के शिक्षक और जनशिक्षक पर एफआईआर को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने खोकसर के निलंबित शिक्षक सुरेश अतुलकर और जनशिक्षक कुंवर सिंह पर केस दर्ज करवाने से इंकार कर दिया है। डीईओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा कि मामले में एफआईआर का बन रहा है या नहीं। हालांकि डीईओ ने जारी निलंबन आदेश में सहायक संचालक अमित मांडेकर और बीआरसी सपना गोलानी द्वारा जांच का जरूर डीईओ ने उल्लेख किया है। उसी आधार पर 19 नवंबर को सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर को डीईओ बिसेन ने और जनशिक्षक कुंवरसिंह वाडिवा को संयुक्त संचालक भावना दुबे ने निलंबित। इसके अलावा डीईओ ने मामले में बीईओ, बीआरसी और स्कूल प्राचार्य तक से मामले में नोटिस देकर जवाब तक नहीं मांगा है। जबकि सागर में 18 नवंबर को ही दैनिक भास्कर ने खबर सामने आने के बाद पांचों शिक्षकों को निलंबित किया था, साथ ही संबंधित स्कूल के संकुल प्राचार्य, बीआरसी एवं बीईओ को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया। FIR जैसी स्थिति नहीं, पूर्व हेडमास्टर से मांगेंगे जवाब डीईओ बिसेन का कहना है कि सागर जैसी स्थिति हमारे यहां नहीं है। वहां एफजी टीचर को वेतन दिया जाता था। यहां खोकसर में शिक्षिका बिना वेतन के निःशुल्क पढ़ाती थी। साल 2019 में पूर्व हेडमास्टर लाल सिंह ने उन्हें फ्री पढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। हेडमास्टर अब माखननगर ब्लॉक में चले गए हैं। हम नोटिस जारी कर जबाव मागेंगे। उन्हें किस नियम के तहत उन्हें रखा था। मामले की जांच अभी जारी है।
हांसी में कंप्यूटर सेंटर पर गई महिला लापता:घर से जाते समय नकदी और जेवरात ले गई, फोन किया बंद
हिसार जिले के गांव ढाणी कुतुबपुर से एक 21 वर्षीय महिला लापता हो गई। वह हांसी में कंप्यूटर सेंटर पर गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। महिला अपने साथ नगदी व जेवरात भी लेकर गई है। हांसी शहर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। घर से सैंटर का बहाना कर निकली हांसी शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह गांव ढाणी कुतुबपूर का रहने वाला है। उसकी पत्नी 21 वर्षीय प्रीति घर से 19 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे घर से हांसी में हारट्रोन कंप्यूटर सैंटर पर जाने की बात कह कर गई थी और वापस नही आई है। उसी समय से उसका फोन भी बंद आ रहा है। प्रीति घर से करीब 25 हजार रूपए नगद, सोने की चैन व चांदी की पाजेब की जोड़ी अपने साथ लेकर गई है। युवक पर भगा ले जाने का आरोप उसने अपने स्तर पर आसपास व सभी रिश्तेदारी में उसको ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस हांसी को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं महिला के पति ने एक युवक पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का शक जाहिर किया है।
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के परसिद्धपुर गांव में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार युवक जब पैसे वापस मांगने पहुंचा, तो ग्राम विकास अधिकारी ने अपने छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ युवक के घर में घुसकर पति-पत्नी की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। गांव वालों ने हमलावरों को घेरा, गाड़ी तोड़ीघटना के दौरान जब पीड़ित नीरज सिंह और उनकी पत्नी सुमन सिंह पर हमला हो रहा था, तो शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी चार पहिया गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। दी जान से मारने की धमकी नीरज सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रवींद्र सिंह ने 2016 में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए लिए थे। जब उनसे पैसे वापस मांगे गए तो वह अपने छोटे भाई वीरू और गुंडों के साथ 20 नवंबर की सुबह घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। नीरज ने आरोप लगाया कि रवींद्र सिंह के भाई वीरू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज भी किया। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है।
नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग:12 दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू, शॉट सर्किट वजह
नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग कंपनी के फर्स्ट फ्लोर पर लगी। जिस समय ये हादसा हुआ कंपनी बंद थी। पास की कंपनी के गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना सुबह पांच बजे के आसपास की हे।बताया जा रहा है कि दमकल विभाग को सूचना मिलने में काफी देर हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर 12 फायर की गाड़ियों को भेजा गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया है। कंपनी बंद थी। इसलिए यहां कोई फंसा नहीं है और न ही कोई इंजर्ड हुआ है। कपड़ा बनाने का होता है काम सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 के बी-299 में एसडीएस गारमेंट फैक्ट्री है। यह कंपनी बंद थी। सुबह पांच बजे इसके फर्स्ट फ्लोर पर शॉट सर्किट से आग लगी। कपड़ा और केमिकल होने से आग तेजी से फैल गई। इसकी जानकारी पड़ोस वाली कंपनी के गार्ड को लगी। उसने पुलिस और दमकल विभाग को फोन से जानकारी दी। मौके पर पहले 10 गाड़ियों को भेजा गया। इसके बाद दो और गाड़ियां भेजी गईं। आग इतनी तेज थी उसने दो और फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। 3 घंटे में बुझााई आग टआग को बुझाने में करीब 3 घंटे लग गए। कंपनी में रखा सारा सामान, मशीनरी जलकर राख हो गए। ग़नीमत रही की कंपनी में कोई व्यक्ति नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। इस दौरान आसपास की कंपनियों की दीवरों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। ताकि उसमें आग न फैले।
उत्तर से आ रही हवाओं से रायसेन में कड़कड़ाती ठंड का एहसास होने लगा है, बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा, जबकि बुधवार दिन का तापमान एक डिग्री गिर कर 25 डिग्री पर ही रहा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रात के समय में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ रही है। हवाओं की वजह से रात को धुंध देखने को मिल रही है। वहीं सुबह के मौसम की शुरुआत इस धुंध से हो रही है। ठंड से सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां भी सामने आ रही है। ये रखें सावधानियांतापमान में अब और गिरावट होने वाली है। दिसंबर की शुरुआत तक जिले में तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में इसके प्रभाव से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है। बच्चों को बुजुर्गों को सीधे खुली हवा के संपर्क में आने से बचाना होगा। घर से बाहर निकलें तो मफलर जरूर बांधें, फुल आस्तीन के गर्म कपड़े पहनें, जूते और मोजे पहनें। बुजुर्गों को धूप निकलने के बाद ही घर से निकलना चाहिए। देखें तस्वीरें...
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल भारतभारी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगाया गया है। मेला में क्षेत्रीय व दूर-दराज के लोगों ने पहुंचकर विभिन्न प्रकार के झूला, प्रदर्शनी, सर्कस व कई वस्तुओं की सजी दुकानों पर खरीदारी की। वहीं मेले में सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होकर एक पखवाड़े तक चलने वाले भारत भारी मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभिभावकों के साथ बच्चे मेले में लगाए सर्कस रेल झूला मौत का कुआं, ड्रैगन झूला, प्रदर्शनी व जादू खेल का आनंद ले रहे है। भ्रमण के दौरान बच्चों ने खिलौना गुब्बारा बांसुरी कॉस्मेटिक आइटम की खरीदारी की है। मेले में पशुओं का भी अलग से बाजार लगा हुआ है। जहां खलीलाबाद जौनपुर बहराइच गोंडा महाराजगंज जनपद से पशु व्यापारी अपने पशुओं को बिक्री के लिए लाए हैं। मेला रात 8 बजे से अपने पूरे शबाब पर पहुंच जाता है। यह उत्साह रात 12 तक जारी रहता है। मेला विस्थापन रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य अग्निशमन नगर पंचायत प्रशासन, पुलिस विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है।
पानीपत से लड़की हुई गायब:माता-पिता के गए थे फैक्ट्री, बीमारी का बहाना कर घर में रुकी थी
पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत गांव बलाना से एक लगभग 19 वर्षीय लड़की माता-पिता के फैक्ट्री में जाने के बाद दोपहर बाद अचानक घर से गायब हुई। पिता ने ढूंढने का बहुत प्रयास किया, परंतु कहीं सुराग नहीं लगा। पिता ने आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले अपने साथियों से फोन पर पूछताछ की, परंतु कोई सुराग नहीं लगा। थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। पश्चिम बंगाल का रहने वाला परिवार मामले के अनुसार अयूब पुत्र फुल मोहम्मद गांव पोरा बेटा थाना ग्वाल पोखर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। अयूब ने बताया कि में और मेरा परिवार बलाना स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। मेरे साथ मेरे बच्चे भी काम करते हैं। मेरे पास दो लड़के, दो लड़की है, सभी काम पर जाते थे। 17 नवंबर को मेरी छोटी लड़की रुक्सार घर पर बीमारी का बहाना बनाकर घर में ही रुक गई थी, हम फैक्ट्री में चले गए। तलाश पर नहीं लगा सुराग राम के समय जब हम फैक्ट्री से कमरे पर पहुंचे समय हमारी लड़की नहीं मिली। हमने पड़ोसी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि आपकी लड़की दोपहर बाद से दिखाई नहीं दे रही। दोपहर बाद मेरी लड़की अचानक कमरे से गायब हो गई। हमने उसको कई जगह ढूंढा और अपने आसपास जानने वालों के पास फोन कर कर पता किया तो वह कहीं नहीं मिली। हमने हमने सभी जगह तलाश करने के बाद आज 20 नवंबर को थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा।
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में गांव करहंस में स्थित ग्लोब टोयाटा शोरूम से कैश चोरी हो गया। अलसुबह करीब 4 बजे चोर छत के रास्ते से शोरूम में घुसा। यहां वह सीधे कैशियर रूम में गया और अलमारी से 46 हजार कैश चुरा लिया। जिसकी शिकायत ऑपरेशन हेड ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान व तलाश शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा टूटा देखा समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पवन मल्होत्रा ने बताया कि वह मॉडल टाउन समालखा का रहने वाला है। वह गांव करहंस जीटी रोड पर ग्लोब टोयोटा में बतौर ऑपरेशन हेड कार्यरत है। 20 नवंबर की सुबह सफाई कर्मचारी एजेंसी में आए तो उन्होंने देखा कि कैशियर कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर रखी हुई अलमारी से सामान नीचे बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत उसे दी। वह तुरंत शोरूम पहुंचा। जहां पहुंच कर उसने कैशियर रुम चेक किया। इसके बाद उसने पुलिस को कॉल की। कॉल के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में रूम को चेक किया। जिस दौरान पता लगा कि अलमारी से 46 हजार 660 रुपए कैश चोरी हो गया था। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो उसमें अलसुबह करीब 4 बजे एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।
बरेली में 12 से अधिक वाहन आपस में टकराए:कार से टक्कर के बाद हुआ हादसा, 14 से अधिक लोग घायल
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 14 से अधिक नर्सिंग के छात्र सहित राहगीर घायल हो गए। गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जान नहीं गई है। मौके पर पहुंची पुलिस रास्ते को खुलवाने में जुट गई है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भेजा है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 8 बजे के चलते एक कार को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकराते चले गए । जानकारी के मुताबिक घटना भोजीपुरा के जादोपुर के पास हुई है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने राहत- बचाव का काम शुरू कर दिया। भोजीपुरा पुलिस से पहले घटना पर देवरनिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। बरेली बना हादसों का शहरबरेली जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। जिले में अलग -अलग घटनाओं में पिछले एक वर्ष में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है और पिछले तीन माह में 127 से लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को भी देवरनिया में हुई हादसे में 2युवकों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। जिले में 150 से अधिक ब्लैक स्पॉटजिले में जहां अधिक घटनाएं हो रही ऐसे 150 से अधिक स्पॉट है। अगर इन ब्लैक स्पॉट पर संबंधित विभाग काम कर ले तो हादसों से बचा जा सकता है। भोजीपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि वह मौके पर है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मार्ग से वाहनों को हटवाया जा रहा है
संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद और कोर्ट सर्वे के आदेश को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने चिंता व्यक्त की। सहारनपुर में उन्होंने कहा- इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर सांप्रदायिक तत्व देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हैं। पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही हैं। ऐतिहासिक संदर्भों को दोबारा वर्णित करने की कोशिशें राष्ट्रीय अखंडता के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा- देश ने बाबरी मस्जिद की शहादत सहन की। आज भी उसके प्रभावों से जूझ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 लागू किया गया था। ताकि देश मस्जिद-मंदिर विवादों का केंद्र न बनने पाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाबरी मस्जिद मामले में निर्णय सुनाते हुए इस कानून को अनिवार्य बताया था, लेकिन कोर्ट आज इसे नजरअंदाज करके फैसले दे रही है। उन्होंने कहा- कहीं न कहीं मस्जिद का विवाद खड़ा किया जा रहा है और फिर सच्चाई जानने के नाम पर कोर्ट से सर्वेक्षण की अनुमति ली जा रही है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट को फैसला लेते समय ये जरूर देखना चाहिए कि देश और समाज पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में चाकू से गोदकर किसान की हत्या, खेत की सिंचाई करने गया था मेरठ में नलकूप से स्टार्टर चोरी कर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। परीक्षितगढ़ के गांव में बढ़ला निवासी कविंद्र की उसी के खेत में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार शाम की है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कविंद्र परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में कविंद्र,उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं। बुधवार को कविंद्र दोपहर 1 बजे बाइक से बढ़ला से परीक्षितगढ़ खेतों को देखने निकला था। यहां सिंचाई करनी थी। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में KDA वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट कानपुर देहात की जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर को इसे तामील कराने और केडीए वीसी को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया है। साकेत नगर की एक जमीन पर कब्जा नहीं दिलाने पर कोर्ट ने सख्ती से यह आदेश दिया है। बार-बार आदेश के बाद भी केडीए जमीन पर कब्जा नहीं दिला रहा है। जवाहर विद्या समिति के अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने बताया कि निराला नगर पराग दूध डेयरी के सामने प्राइम लोकेशन जूही कला में जवाहर विद्या समिति को 19 जनवरी 1984 को 5138.67 वर्गमीटर का एक भूखंड आवंटित किया गया था। प्लॉट पर कब्जा न मिलने पर जवाहर विद्या समिति जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चला गया था। कोर्ट इस जमीन पर कब्जा दिलाने का पूर्व में भी दो बार आदेश कर चुका है। लेकिन केडीए प्रवर्तन विभाग के अफसर सत शुक्ला दो बार दस्ता लेकर मौके पर तो गए लेकिन औपचारिकता करके लौट आए। आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ बुधवार को गैर जमातीय वारंट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर मीरापुर में सपा, AIMIM के 25 समर्थकों पर FIR यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ककरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें सपा के 15 और एआईएमआईएम के 10 समर्थक है। वहीं मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। पढ़ें पूरी खबर
उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश समेत सागर जिले में सर्दी का असर बढ़ा है। वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन तक प्रदेश में ऐसी ही सर्दी रहेगी। सागर में सर्द हवाएं चलने से ठंड का दौर शुरू हुआ है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सर्दी के इस सीजन में पहली बार का पारा 13 डिग्री पर आया है। अचानक तापमान गिरने से रात के साथ ही दिन में भी लोगों को ठंड महसूस हो रही है। बुधवार को सागर में दिन में हवाओं के बीच वातावरण में ठंडक रही। वहीं शाम ढलते ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया। वहीं गुरुवार सुबह से धुंध के साथ हल्का कोहरा रहा। ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में उत्तरी हवाएं मप्र में आने लगी हैं। सागर में सर्द हवाएं चलीं। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आई। सर्दी का असर बढ़ा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। हवाएं चलने से पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी मौसम जानकारों की मानें तो मानसून की विदाई के बाद से बंगाल की खाड़ी में लगातार सिस्टम बन रहे हैं। वहीं दूसरी और जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहे थे। जिससे बर्फबारी कम हुई थी। जिस कारण अक्टूबर में सर्दी ने दस्तक दी। नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी का असर बढ़ा और अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिसंबर और जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।
कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के अरारावारी मोहल्ले में बुधवार देर शाम दुकान में घुस कर चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जब युवक भागने का प्रयास करने लगा तो लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुकानदार आकाश कुशवाहा अपनी दुकान के पास ही बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने दुकान के भीतर हलचल सुनी। जाकर देखा तो एक युवक नकदी और सामान चुराने की कोशिश कर रहा था। मोहल्ले वालों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और चोरी किए सामान को बरामद कर लिया। युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। कबाड़ बीनने के बहाने करता था रेकीपकड़े गए युवक ने बताया कि वह दिन कबाड़ बीनने का काम करता था और बंद घरों व दुकानों की रेकी करता था। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक पड़ोस के मोहल्ले का रहने वाला है और पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है। दिनों-दिन बढ़ रहीं चोरियां वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में चोरी और उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ये लोग दिन में फेरी लगाकर रेकी करते हैं और रात में चोरियां करते हैं। अधिकांश चोर बच्चे होते हैं इसलिए लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें चिकित्सा से जुड़े अवैध कार्यों का मुद्दा व ट्रांसफर पॉलिसी का मुद्दा उठाया गया था। याचिका पर सुनवाई के समय न्यायालय के सामने लाए गए रिकॉर्ड को देखने पर न्यायालय ने पाया की सरकार चिकित्सा सेवा से जुड़े अवैध कार्यों पर समय-समय पर कार्रवाई की है। इसके कारण याचिका के माध्यम से सरकार पर लगाए गए आरोप गलत हैं। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने पवन कुमार सिंह उर्फ पवन की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के पश्चात पारित किया। याचिका में 2024 की स्थानांतरण नीति लागू करते हुए, सीतापुर जनपद में चिकित्सा सेवा से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की मांग की गई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के तमाम फैसलों में यह कहा जा चुका है, कि सेवा संबंधी मामलों में जनहित याचिका पोषणीय नहीं है।
अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में बुधवार को एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। उसकी हालत बिगड़ने के कारण उसकी सांसें थम गई थीं। केवल गर्दन और हाथ की नब्ज काम कर रही थी। तभी ट्रेन में मौजूद एक महिला यात्री डॉक्टर ने बिना किसी देरी के तुरंत मरीज को सीपीआर देना शुरू कर दिया। 35 सेकंड तक सीपीआर देने के बाद मरीज के हाथ-पैर हिलने लगे। 12 सेकंड और सीपीआर दिया गया जिसके बाद मरीज उठकर बैठ गया। कुछ दूरी पर रेवाड़ी स्टेशन पर मरीज को बिना किसी देरी के एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब उसकी हालत कुछ बेहतर है। श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल थी लेडी डॉक्टर, CPR देकर बचाई जान जानकारी के अनुसार, श्री बालाजी सेवा संघ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस से मेहंदीपुर बालाजी से लौट रहा था। इसी डिब्बे में कपूरथला के स्वामी प्रसाद अपने परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। जब ट्रेन चरखी दादरी के पास पहुंची तो स्वामी प्रसाद बाथरूम में जाकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। उधर, श्री बालाजी सेवा संघ के श्रद्धालुओं के जत्थे में महिला डॉक्टर ईशा भारद्वाज भी शामिल थीं। डॉ. ईशा ने कहा- मरीज की नाक से सांस बंद हो गई थी डॉ. ईशा तुरंत मरीज के पास पहुंची और उसकी जांच की। डॉ. ईशा ने बताया कि मरीज की नाक से सांस बंद हो गई थी। उसकी जीभ बाहर आ गई थी लेकिन गले और हाथ की नब्ज चल रही थी। इसलिए मैंने उसे सीपीआर देना शुरू किया। 35 सेकंड के बाद मरीज ने अपने हाथ-पैर थोड़े हिलाए। इसके बाद 12 सेकंड और सीपीआर देने के बाद मरीज उठकर बैठ गया। मरीज की जान बचाने की वजह से डिब्बे में मौजूद सभी यात्रियों ने भी ताली बजाकर डॉ. ईशा का शुक्रिया अदा किया। इतना ही नहीं यात्रियों ने चलती ट्रेन में डॉ. ईशा भारद्वाज का सम्मान भी किया। रेवाड़ी स्टेशन ट्रेन पहुंचने से पहले ही मंगा ली गई एम्बुलेंसइसी बीच टीटी को बुलाकर रेवाड़ी स्टेशन पर सूचना दी गई और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही वहां पर एम्बुलेंस मंगा दी गई। स्टेशन पर ट्रेन को निर्धारित स्टौपेज से ज्यादा देर रोककर मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। उसे पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि उनके हार्ट की तीनों नाड़ियां ब्लॉक थी। बेटा बोला-भगवान के रूप में आई डॉक्टरस्वामी प्रसाद के बेटे मनीष ने बताया कि उन्हें इससे पहले हार्ट प्रॉब्लम का पता ही नहीं था। मनीष ने बताया कि उनके पिता का एक ऑपरेशन हो गया है। अभी एक ऑपरेशन और होना है लेकिन वह भगवान और डॉक्टर के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उसके पिता को नया जीवन दिया। डॉक्टर उसके पिता और परिवार के लिए भगवान के रूप में ट्रेन में आई है। अब पढ़ें क्या है कार्डियक अरेस्टडॉक्टर ईशा मुताबिक (जब दिल रक्त पंप नहीं कर सकता) इन हालातों में सीपीआर देना पड़ता है। CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) से दिल को फिर से चालू करने का प्रयास किया जाता है। यह एक काफी सरल तकनीक है, जिसे कोई भी सीख सकता है। CPR का मुख्य भाग छाती को दबाना है, जो नियमित दिल की धड़कन के वापस आने तक महत्वपूर्ण अंगों में रक्त का प्रवाह बनाए रखता है। ऑक्सीजन की सांस देने से कार्डियक अरेस्ट वाले व्यक्ति में अधिक ऑक्सीजन पहुंचती है। इसके लिए अपने एक हाथ को दूसरे हाथ के ऊपर रखें और उसे व्यक्ति की छाती के बीच में रखें। अगर आप 8 साल तक के बच्चे की मदद कर रहे हैं, तो एक हाथ का इस्तेमाल करें और उसे उसकी छाती की हड्डी के ठीक नीचे रखें। अपने शरीर के वजन का बल लगाते हुए अपने हाथों को व्यक्ति की छाती के बीच में जोर से दबाएं। अपने हाथ की एड़ी या कलाई के ठीक पहले वाले हिस्से का इस्तेमाल करें। अपनी भुजाओं को सीधा रखें। व्यक्ति की छाती पर प्रति मिनट 100 से 120 बार 2 इंच नीचे की ओर दबाव डालें । सुनिश्चित करें कि आप दबाव के बीच उनकी छाती को पूरी तरह से ऊपर आने दें। जिन लोगों को CPR का प्रशिक्षण प्राप्त है, वे हर 30 दबावों (लगभग 20 सेकेंड) के बाद व्यक्ति को दो बार मुंह से बचाव की सांस देने के लिए दबावों को रोक सकते हैं। जब तक व्यक्ति होश में न आ जाए या और सहायता न आ जाए, तब तक छाती को दबाते रहें और बचाव सांसें देते रहें। सवाल: CPR देने की जरूरत कब पड़ती है? जवाब: CPR तब दिया जाता है जब…
पानीपत में वाहन की टक्कर से सरपंच घायल:मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रेफर, घर से बाइक पर जा रहे थे काम
पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत इसराना के सरपंच अपनी मोटरसाइकिल पर किसी काम से घर से बाहर रोड पर निकले थे। बाहर निकलते ही किसी अनजान वाहन की चपेट में आए। हादसे के बाद सरपंच गंभीर रूप से घायल हुए । उठे और अपने परिवार को फोन पर एक्सीडेंट की सूचना दी। परिवार वालों ने आकर सरपंच को पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर सरपंच की स्थिति को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सरपंच को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रेफर कर दिया। वाहन चालक फरार मामले के अनुसार गांव इसराना के सरपंच सुरेंद्र सिंह उर्फ धोला अपने घर से किसी काम से जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही वह घर से बाहर रोड पर निकले किसी अनजान वाहन ने उनको जबरदस्त टक्कर मारी। वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। सुरेंद्र ने तुरंत उठकर अपने परिवार को फोन द्वारा घटना के बारे में बताया। परिजन तुरंत वहां पहुंचे और उसको पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने जांच की शुरू डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए परिवार की सहमति से मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। कई दिन बाद सरपंच बोलने लायक हुआ। उन्होंने थाना इसराना में ना मालूम वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ना मालूम वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महराजगंज में पराली प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद जिले में पराली जलाने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। अब तक जिले में 284 घटनाएं दर्ज की जा चुकी है। अकेले बुधवार को ही 61 घटनाएं सामने आई हैं। पराली प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके लिए इस बार जुर्माने की राशि भी बढ़ाकर दोगुना कर दी गई है। लेकिन इससे किसानों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। दो कंबाइन मशीन सीज यही कारण है कि सोमवार और मंगलवार को जिले में जहां 20 घटनाएं हुई थीं। वहीं बुधवार को बढ़कर 61 तक पहुंच गई। अब तक जिले में कुल 284 घटनाएं हो चुकी हैं। सदर क्षेत्र के बागापार और बृजमनगंज क्षेत्र के कोल्हुई से दो कंबाइन मशीनों को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर तीन कृषि सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही सात लेखपालों को नोटिस दिया गया है। वहीं कुल 35 किसानों से 1.75 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण और वायु गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है, कि वे पराली जलाने के बजाय वैकल्पिक प्रबंधन उपायों का पालन करें।
गाजियाबाद में AQI लेवल अब घटने लगा है। जहां प्रशासन ने प्रदूषण संबंधित सभी इकाई बंद कर दी हैं। निर्माण कार्य और डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंधित किया गया है। वहीं पिछले दो दिन से हवा साफ हुई है। गाजियाबाद व NCR में लोनी इलाके की हवा सबसे अधिक जहरीली हुई है। यह इलाका देश में सबसे अधिक प्रदूषित है। प्रदेश में गाजियाबाद का AQI 20 दिन बाद 300 से नीचे आया है। आज गुरुवार सुबह गाजियाबाद का AQI 288 आ गया। लोनी का AQI 397 पहुंच गया। वहीं वसुधंरा का AQI 288 पहुंच गया, इंदिरापुरम का AQI 202 और संजयनगर का AQI 262 रहा। लोनी अभी भी सबसे अधिक प्रदूषित गाजियाबाद का लोनी इलाका और भी ज्यादा प्रदूषित है, यहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू है, यहां सभी कंस्ट्रक्शन साइट और डीजल से चलने वाले वाहन और जनरेटर, वाहन को लेकर पाबंदी लागू कर दी गई है। गाजियाबाद में हवा साफ नहीं होती दिख रही। गाजियाबाद यूपी में सबसे अधिक प्रदूषित सुबह हल्की धुंध, धूप खिलने पर मौसम साफ गाजियाबाद में सुबह हल्की की धुंध छाई रही, सुबह 8 बजे धूप खिलने पर मौसम साफ हुआ। रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहंचने लगा है। एक तरफ लगातार सर्दी की दस्तक बढ़ती जा रही है। आज सुबह के समय गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। आज हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा से है। दिन में हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा।
जयपुर के मैरिज गार्डन से गहने-कैश चोरी, VIDEO:मेहमान बनकर आए थे बदमाश, नजर बचाकर चुरा ले गए बैग
जयपुर के मैरिज गार्डन से गहने-कैश से भरा बैग चोरी का मामला सामने आया है। मेहमान बनकर प्रोग्राम में शामिल हुए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नजर बचाकर गहने-कैश का बैग चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। SHO (हरमाड़ा) उदयभान ने बताया- कालवाड़ रोड झोटवाड़ा निवासी श्रवण कुमार चौधरी ने FIR दर्ज करवाई है। जयपुर-सीकर हाइवे स्थित मिरेकल मैरिज गार्डन में मंगलवार को उनके बेटे की सगाई समारोह का प्रोग्राम था। सगाई के दौरान रात करीब 10:45 बजे स्टेज पर प्रोग्राम चल रहा था। स्टेज पर जाने के दौरान उनकी बेटी हाथ में लगा बैग रिश्तेदार महिला के पास रखकर चली गई। इसी दौरान कुर्सी के पास रखा बैग बदमाश नजर बचाकर चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद आकर बैग संभालने पर चोरी होने का पता चला। गहने-कैश का बैग चोरी की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चोरी गए बैग में 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए रखे हुए थे। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूतमैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। स्टेज के सामने कुर्सी पर बैठी रिश्तेदार महिला को बैग संभालने के दौरान ही दोनों बदमाश सक्रिय हो गए। महिला के दोनों साइड बदमाश बैठकर स्टेज का प्रोग्राम देखने लगे। महिला की नजर बचाकर एक बदमाश ने कुर्सी के पास रखा गहने-कैश से भरा बैग पार कर लिया। बैग हाथ लगते ही दोनों बदमाश वहां से उठकर फरार हो गए।
डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने एक सिम सप्लायर और साइबर ठग को गिरफ्तार किया हैं। सिम सप्लायर दूसरे राज्यों से सिम एक्टिवेट करवा कर लाता है और, मेवात इलाके के साइबर ठगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें सिम बेचता है। पुलिस ने आरोपी से 46 फर्जी सिम बरामद की है। इन्हीं सिमों से साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नई प्लॉटिंग के पास जो जंगल है। वह साइबर ठगों को सिम सप्लाई करने वाला आरोपी बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जहां से मौसम (23) निवासी कंचननेर और रुजदार (46) निवासी कंचननेर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 46 फर्जी सिम बरामद की गई हैं और, 1 मोबाइल जब्त किया गया है। रुजदार नाम का आरोपी साइबर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था। यह सभी सिमें दूसरे राज्यों की होती हैं। जिन्हें सिम सप्लायर अपने परिचितों के नाम से खरीदते हैं। उसके बाद उन सिमों को एक्टिवेट करके उन्हें डीग जिले ले आते हैं। जहां से साइबर ठगों को सिम सप्लाई करते हैं। इसके बदले में वह साइबर ठगों से मोटी रकम वसूल करते हैं। उन्हीं सिमों से साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
लखनऊ में किटी पार्टी के नाम पर 10 महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। किटी चलाने वाली महिला खुद को IAS की पत्नी बताती। लग्जरी लाइफ दिखाकर लोगों को अपने साथ जोड़ा। म्यूचुअल फंड के नाम पर पैसों का लेनदेन शुरू किया। शुरू में तो पैसे वापस करके भरोसा जीता। इसके बाद महिला ने अलग-अलग बहाने से 2 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। ठगी के पैसे से मर्सिडीज खरीदी। अब पैसा वापस मांगने पर धमकी दे रही है। ग्रुप की सभी महिलाओं को ब्लॉक भी कर दिया है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस ने गुहार लगाई है। मामले में 27 अक्टूबर को पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रश्मि ने लोगों को कैसे फंसाया, 3 पॉइंट में जानते हैं...(जैसा पीड़ित महिलाओं ने बताया) 1. लाइफ स्टाइल से लोगों का भरोसा जीता रश्मि खुद की लाइफ स्टाइल से लोगों के बीच पहचान बनाती। पति को IAS बताकर लोगों से मेल-जोल बढ़ाती। इसके बाद लोगों के घर जाती और बातों में फंसाती। छोटे त्योहार पर भी लोगों के घर जाकर गिफ्ट देती। पति पिटाई करता है की बात लोगों से बताकर सिंपैथी लेती। 2. दोस्ती कर घर पर देती थी पार्टी रश्मि मेल-जोल बढ़ाने के बाद महिलाओं को अपने घर चाय पर बुलाती। बच्चों की बर्थडे पार्टी रखती। पार्टी में आए लोगों से पति से मुलाकात कराती। पति और बच्चे भी रश्मि का साथ देते और पार्टी में आए लोगों से दोस्ती कर लेते। इसके बाद वॉट्सऐप पर ब्लेसिंग वाले मैसेज भेजते। हर दो से तीन दिन पर फोन कर हालचाल लेते। 3. विदेश जाने और लग्जरी गाड़ियों का शौक रश्मि के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। BMW और मर्सिडीज गाड़ियां भी हैं। हर तीन से चार महीने पर विदेश टूर पर जाती। विदेश से लोगों के लिए महंगे गिफ्ट लाती। फोन कर लाइफ स्टाइल के बारे में बताती। झांसे में आए लोगों को म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने और अच्छे प्रॉफिट का लालच देती। अब जानते हैं ठगी की शिकार 4 महिलाओं की आपबीती... नेहा बोलीं- 18 लाख लिए, बस 5 लाख लौटाए सेक्टर-15 इंदिरा नगर की रहने वाली नेहा गाडरू ने बाल विहार कॉलोनी इंदिरा नगर की रहने वाली रश्मि सिंह और परिवार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। नेहा ने बताया, रश्मि से उनकी मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई। रश्मि ने बच्चों की बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर भरोसा जीता। इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू किया। अलग-अलग बहाने से कई बार में 18 लाख रुपए लिए। रश्मि पर दबाव बनाने पर 5 लाख वापस किए लेकिन बचे हुए 13 लाख देने से मुकर गई। इस पूरी जालसाजी में उसके पति अशोक सिंह, बेटी गरिमा सिंह और बेटा गौरव सिंह शामिल रहे। हरदीप बोलीं- सोशल गैदरिंग के दौरान जालसाजी का खुला राज हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि सिंह ने घर के पेपर देकर कई लोगों से ठगी की है। सबको चेक दिया। चेक बैंक में लगाया तो बाउंस हो गया। रश्मि इतनी शातिर महिला है कि सबसे कैश ही लेती थी। अगर कोई ऑनलाइन देने की बात कहे तो मना कर देती। देर रात भी अपने बेटे और बेटी के साथ घर पहुंच जाती। रश्मि की ठगी का शिकार होने वाली महिला एक दूसरे को नहीं जनती थीं। एक दिन सब एक किटी में इकठ्ठा हुईं। वहां पर बातचीत के दौरान एक दूसरे की ठगी का पता चला। 10 लोगों से करीब 2 करोड़ ऐंठ चुकी है। अनामिका ने बताया- म्यूचुअल फंड में दिया प्रॉफिट का झांसा ठगी की शिकार हुईं अनामिका राय ने बताया, कोरोना टाइम में सभी लोग घर में थे, तभी रश्मि से मुलाकात हुई। उसने वर्चुअल किटी शुरू करने का प्लान बताया। मूड बदलने के लिहाज से प्लान सही लगा और जुड़ गए। रश्मि ने बताया कि उसका म्यूचुअल फंड का भी काम है। उसने मुझसे 25 लाख रुपए लिए। अनामिका ने कहा कि रश्मि ने साथ में जुड़ी महिलाओं से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने को कहा। सबने भरोसा करके हर महीने पैसे देने शुरू किए। कुछ समय तक प्रॉफिट बताकर पैसा वापस किया। तब तक लॉकडाउन खत्म हो चुका था। रश्मि ने सबको अपने घर पर इनवाइट किया। रश्मि ने 10 लोगों का अलग-अलग ग्रुप बनाया था। जिसमें किसी एक महिला से घरेलू रिश्ते जोड़ लेती। उसी महिला से अलग-अलग बहाने से पैसे मांगती। जिसके एवज में ब्लैंक चेक और घर की रजिस्ट्री के पेपर रख देती। प्रिया ने कहा- मदद के नाम पर मांगती पैसे प्रिया जायसवाल बताती हैं, रश्मि ने मुलाकात करके पहले लेनदेन कर भरोसा जीता। रश्मि बताती थी कि पति IAS हैं लेकिन घर का खर्च नहीं देते हैं। बेटे को पायलट बनाना है, फीस देनी है। जिसका अरेंजमेंट करना है। अगर पति से पैसों के लिए कहो तो मारपीट करता है। वहीं बेटी को MBBS भी कराना है। म्यूचुअल फंड में 75 करोड़ हैं, मेच्योर होने में 1 महीने हैं। उसके पहले निकाल लेंगे तो काफी हो नुकसान हो जाएगा। एक महीने के लिए मदद कर दो। पैसा आते ही चुका देंगे। लग्जरी लाइफ और विदेश टूर पर जातीपीड़ित महिलाओं ने बताया, रश्मि ने ठगी के पैसों से 2 लग्जरी गाड़ी खरीदी है। महिलाओं से पैसा ऐंठ कर मर्सिडीज और स्कोडा की गाड़ी खरीदी। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। फोटो शूट का काफी शौक है। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि विदेशों में जाकर वहां से भी कुछ काम बताकर पैसे मांगती थी। वहीं के फोटो भेजती रहती थी। रश्मि अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में महंगे होटल में नजर आती है। महंगी गाड़ियों के साथ फोटो शूट कराती है। इन फोटो को देखकर हर कोई झांसे में आ जाता है। रश्मि का टारगेट बिजनेसमैन की पत्नियां हैं। पहले वो पूरी जानकारी जुटाती है। फिर अपना टारगेट बनाती है। इंदिरा नगर में आलिशान कोठी, चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित बाल विहार कॉलोनी में एक कोठी है। कोठी के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऊंची दीवारों से अंदर कुछ भी दिखाई नहीं देता। घर में 4-5 लग्जरी कारें हैं। घर के अंदर इंपोर्टेड सामान से सजावट की गई है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पहचान बनाती और झांसे में लेती। सोशल मीडिया आईडी पर अलग-अलग गाड़ियों और जगहों पर फोटो शूट कराकर अपलोड करती। इन धाराओं में दर्ज है केस ................................ इस लिंक को भी पढ़ें... 'मैं तलाकशुदा, तुम विधवा...मुझसे शादी करोगी':बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक महिलाओं को फंसाकर संबंध बनाता; फिर ब्लैकमेल करता बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक विधवा को शादी का झांसा देकर 7 महीने तक रेप करता रहा। महिला टीचर का आरोप है कि वह केंद्र आने वाले मरीजों की बहन-पत्नियों को टारगेट करता। उनसे नजदीकी बढ़ाता। फिर कहता- मैं तलाकशुदा हूं। क्या मुझसे शादी करोगी? पढ़ें पूरी खबर...
बवानी खेड़ा में आपस में भिड़ी दो बाइक:ड्राइवर की हालत गंभीर, भैंस खरीदने के लिए जमालपुर जा रहा था
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव सिवाड़ा के एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल के आगे से मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपने वाहन को अचानक ब्रेक लगाने से एक्सीडेंट हो गया। जिससे एक की हालत गंभीर होने के चलते हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी बोले मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। बवानी खेड़ा माइनर पर हादसा गांव सिवाड़ा निवासी दीपक ने बताया कि वह भैंसों का व्यापार करता है और बुधवार को गांव से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर भैंस खरीदने के लिए जमालपुर जा रहा था। बवानी खेड़ा माइनर पर पहुंचने पर उसने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के जा रहे हैं, जो बवानी खेड़ा के नजदीक हाईवे पर पुल के पास उसके वाहन से आगे थे, उन्होंने अपने बाइक को अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे उसकी बाइक उनके मोटरसाइकिल के पीछे जा लगी। पुलिस ने जांच की शुरू वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे उठाकर बवानी खेड़ा सामान्य बस स्टैंड लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे हांसी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
महाराष्ट्र में 6600 करोड़ के बिटकॉइन घोटाले के मामले में रायपुर के गौरव मेहता के 26 घंटे से गौरव मेहता के घर ED की कार्रवाई जारी है। बुधवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की टीम गौरव मेहता के घर पर दबिश दी थी। वही इस मामले को गौरव मेहता के भाई अक्षय मेहता से भी पूछताछ की जा रही है। घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई ने भी गौरव मेहता को समंस भेजा है। गौरव मेहता पूणे के सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म का कर्मचारी है। उसी के ठिकानों पर ED कार्रवाई चल रही है। दो दिन पहले पूर्व IPS ने लगाया था आरोप दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच हो रही इस कार्रवाई से दो दिन पहले पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था। चुनाव में इस्तेमाल के लिए घोटाले से बिटकॉइन के बदले नकदी मांगी थी। राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर बोला हमला वहीं बिटकॉइन घोटाला मामले में बीजेपी प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर भूपेश बघेल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरे रे रे...झूठे आरोप गढ़ने के लिए बिजली से भी तेज़ कूद पड़े। बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है। राधिका खेड़ा ने लिखा कि हिम्मत है तो अपने और ‘गौरव मेहता’ के काले रिश्तों पर भी ट्वीट कर दो पर आप तो सिर्फ़ मियां मिट्ठू बन गाल बजाने में ही माहिर है, सही कहा ना? भाजपा ने किए थे सवाल पुणे के पूर्व IPS अधिकारी के बयान के बाद भाजपा ने मंगलवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत का ऑडियो शेयर की थी उन्होंने पूछा था कि डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं? BJP ने जो वॉइस नोट शेयर किए, उनमें क्या है... इसमें सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता का पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को भेजा गया वॉइस नोट है। गौरव अंग्रेजी में कह रहा है- हमने पाटिल और घोडे (पाटिल के सहयोगी) के नाम से 4 क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। इन वॉलेट से लेन-देन हुए थे। अगर कोई जांच होती है, तो इसमें वही दो लोग (पाटिल और घोडे) फंसेंगे। मेरा यकीन करें, कोई भी हम तक नहीं पहुंच सकता दूसरा ऑडियो: इसमें गौरव मेहता को भेजे गए सुप्रिया सुले के 3 वॉइस नोट हैं। सुप्रिया अंग्रेजी में कह रही हैं- गौरव आप हमें जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। हमें कैश पहले चाहिए। दूसरे नोट में सुप्रिया कहती हैं- आपका कोई भी आदमी जवाब नहीं दे रहा है। हमसे गेम मत खेलो। पैसों का क्या हुआ। गुप्ता ने कहा था- सारे पैसे आपके पास हैं। तुरंत फोन करें। चुनाव चल रहे हैं और हमें पैसों की जरूरत है। तीसरे नोट में कह रही हैं- बॉस आप क्यों सारे बिटकॉइन कैश में कन्वर्ट नहीं करवा रहे हैं। उनकी कीमत भी फेवरेबल है। हमें फंड की जरूरत है। आप इन्क्वायरी की चिंता मत करो। जब हम सत्ता में आएंगे तो संभाल लेंगे। आप इसे करो बस। तीसरा ऑडियो: इसमें पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को भेजा गया नाना पटोले का वॉइस नोट है। नाना, अमिताभ पर दबाव बनाते हुए पूछ रहे हैं- अमिताभ, पैसे का क्या हुआ। कल पूछा था न? ऐसी मजा-मस्ती मत करो। चौथा ऑडियो : इसमें पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के गौरव मेहता को भेजे गए 4 वॉइस नोट हैं। पहले नोट में अमिताभ कह रहे हैं- गौरव आप मेरे और भाग्यश्री के साथ हुई सारी चैट, बिटकॉइन, BHR से जुड़ा डेटा डिलीट करें। दूसरे नोट में अमिताभ कह रहे हैं- अगले हफ्ते 100 करोड़ की जरूरत है। तैयार रखें। विनोद भी आपको 25 करोड़ देगा, कुछ बड़ा होने वाला है। आपकी तरफ से गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। तीसरे नोट में अमिताभ बोल रहे हैं- गौरव, हमें अगले हफ्ते तक 50 करोड़ चाहिए। इसे दुबई में किसी को डिलीवर करना होगा। कृपया अपने दोस्त से कहें कि वह नकदी तैयार रखे। चौथे नोट में अमिताभ कहते हैं- हमें अगले हफ्ते कुछ और बिटकॉइन चाहिए, अपने खरीदार से कहें तैयार रहें। सुप्रिया बोलीं- आरोप झूठे, EC-साइबर क्राइम से शिकायत की पूर्व IAS के आरोप के बाद सुप्रिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की है। सुप्रिया ने X पर पोस्ट में लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ है। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान के तहत बने लोकतंत्र में ऐसी चीजें हो रही हैं। सुप्रिया ने लिखा- ये सब अटकलें और झूठ हैं सुप्रिया ने लिखा- मैं सुधांशु त्रिवेदी के सभी आरोपों का खंडन करती हूं। ये सब अटकलें और झूठ हैं। मैं भाजपा के किसी भी नेता के साथ सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं, समय और तारीख भी वही चुनें। बारामती सांसद ने यह भी लिखा- यह भयावह है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए हैं, फिर भी इसमें हैरानी नहीं है, क्योंकि साफतौर पर यह चुनाव से एक रात पहले झूठ फैलाने का मामला है। क्या होता है बिटकॉइन? बिटकॉइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे वर्चुअल करेंसी और डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। डॉलर या रुपए जैसी करेंसी की तरह क्रिप्टोकरेंसी से भी लेन-देन किया जा सकता है। दुनिया में इस वक्त 4 हजार से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं। बिटकॉइन इनमें सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है। हर बिटकॉइन ट्रांजैक्शन ब्लॉकचेन के जरिए पब्लिक लिस्ट में रिकॉर्ड होता है। जो डिसेंट्रलाइज तरीके से अलग-अलग यूजर्स द्वारा किया जाने वाला रिकॉर्ड मेंटेनेंस सिस्टम है। .................................................. इससे संबंधित ये खबर पढ़िए... पूर्व IPS का आरोप-महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा: सुप्रिया सुले-नाना पटोले शामिल; BJP ने पूछा- डीलर के बताए बड़े लोग कौन; सुले बोलीं- यह गंदी राजनीति पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है। रवींद्र ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- बिटकॉइन डीलर ने ही उन्हें बताया है कि इसमें बारामती सांसद और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं। वे पहले ही 150 करोड़ रुपए के बिटकॉइन बेच चुके हैं। उनके पास कई सौ करोड़ और हैं। पढ़िए पूरी खबर
रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:जानें किन क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई
रतलाम में बिजली कंपनी फीडर मेंटेनेंस का काम कर रही है। इसी के चलते आज 11 केवी काटजू नगर फीडर का मेंटनेंस किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। ये इलाके होंगे प्रभावित राजस्व कॉलोनी, काटजू नगर, अमलिया भेरू, श्रमशिवीर, जैन कन्या स्कूल, सरस्वती स्कूल, मेहरा नर्सिंग होम, एलआईसी ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस, वेदव्यास कॉलोनी, सूरज हाल, आबकारी कंपाउंड, अंकुर हॉस्पिटल।
ललितपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार की देर शाम कैंडल मार्च निकालकर घंटाघर मैदान पहुंचकर झांसी में मेडिकल कॉलेज में आग लगने से मृत हुए मासूम नवजात बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की गई। अखिल विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक साहिल गौतम के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम कई कार्यकर्ता घंटाघट मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मृत हुए मासूम बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से मृत हुए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। वहीं घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की। इस के बाद उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। ये रहे मौजूद इस मौके पर विभाग संयोजक अभिषेक पटेरिया, जिला संयोजक साहिल गौतम, धनन्जय दुबे, नगर सह मंत्री नीतेश गोस्वामी, गोपाल शर्मा, आकाश परिहार, आदित्य प्रताप, सौरभ कुशवाहा, आकाश यादव, आर्कषण समैया, अनुराग रावत, प्रिन्स सेन, सौरभ नायक, अभय पाठक, राज उपाध्याय, दीपक विश्वकर्मा, मौषम राजपूत, योगेन्द्र बुन्देला, शिवेन्द्र बुन्देला, रानु राजा उपस्थित रहे।
लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक पेंटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एल्डिको चौकी प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि हैवत मऊ मवैया गांव में ओमशंकर (38) परिवार संग रहता था। वह पेंटिंग का काम करता था। भाई राजू ने बताया कि बड़ा भाई ओमशंकर दवा लेने गया था। देर शाम वापस घर आने पर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह नहीं जगने पर कमरे में जाकर देखा तो उसका शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ करीब 8 साल से अपने मायके नीलमथा में रह रही है।
30 मीटर चौड़ी होगी अम्बिकापुरी रोड:200 दावे-आपत्तियां; कई टॉउनशिप को पहले ही मिल चुकी हैं मंजूरी
एयरपोर्ट थाने से एमआर-5 को जोड़ने वाली अंबिकापुरी एक्सटेंशन रोड 30 मीटर चौड़ी होगी। अभी चौड़ाई 12 मीटर है। चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव टीएंडसीपी को नगर निगम ने भेजा था। इस पर दावे-आपत्तियों की सुनवाई बुधवार को भी कलेक्टोरेट में हुई। 198 आपत्तियां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को मिली थीं। कलेक्टर आशीष सिंह, टीएंडसीपी के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. शुभाशीष बैनर्जी और उनकी टीम ने सुनवाई की। डॉ. बैनर्जी ने बताया कि अभी यह सड़क संकरी है। मास्टर प्लान में इसे चौड़ा किया जाना है। इसके लिए दावे-आपत्तियां बुलाई गई थी। सभी पक्षों को सुना गया हैं। अब प्रस्ताव पर आगे मंजूरी मिलेगी, फिर तय होगा कि इसे कितना चौड़ा रखा जाना है और अलाइनमेंट बदलना है या नहीं। यह सड़क पहले थाने के आगे राइट टर्न से अंबिकापुरी एक्सटेंशन के पीछे से जा रही थी। आपत्तिकर्ताओं ने कहा कि पीछे सरकारी जमीन है, सालों से खाली पड़ी है। सड़क पहले की तरह वहां से निकाली जाती है तो किसी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बमुश्किल 20-25 निर्माण ही टूटेंगे। आगे सड़क संकरी है और यहां से सड़क चौड़ी करने में सैकड़ों मकान-दुकान टूटेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी खसरा पर प्रस्तावित इस सड़क को बदलकर बसाहट के बीच में से कर दिया है। कई टाउनशिप जिनके पास टीएंडसीपी से मंजूरी कलेक्टोरेट में कुछ आपत्तिकर्ताओं ने प्रस्तावित सड़क का नक्शा देखने की मांग की। कुछ सोसायटी ने भी जमीन पर आपत्ति ली। कुछ ने कहा कि अंबिकापुरी एक्सटेंशन सहित एमआर-5 तक जाने वाले इस रोड पर कई टाउनशिप हैं, जिनकी मंजूरी खुद टीएंडसीपी ने दी है। लोगों ने कहा कि हम मकान का टैक्स भी जमा करते हैं। अब अगर सड़क 30 मीटर चौड़ी हुई तो हमारे घर भी नहीं बचेंगे और हम बर्बाद हो जाएंगे। सुनवाई में सहायक संचालक केएस गवली, सारंग गुप्ता मौजूद थे। पाइप फैक्ट्री के बाद सीधे सुपर कॉरिडोर से ही चौड़ा रास्ता एयरपोर्ट थाने के सामने से जो रोड 30 मीटर चौड़ी होना प्रस्तावित है, यह आगे जाकर एमआर-5 पर सरोज वाटिका के यहां मिलेगी। अभी पाइप फैक्ट्री से संगम नगर होते हुए एक सड़क जा रही है। इसके बाद एमआर-5 को जोड़ने वाली वर्तमान सड़क संकरी है। आगे सुपर कॉरिडोर चौराहे पर एयरपोर्ट रोड ही सीधे जुड़ती है। इस सड़क के चौड़ा होने से नई विकसित कई कॉलोनियों को फायदा मिलेगा। नंदबाग में तीसरे दिन भी कार्रवाई सड़क निर्माण में बाधकों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। नंदबाग में 3 दिन से निगम की टीम रिमूवल की कार्रवाई कर रही है, बुधवार को भी सुबह से कार्रवाई शुरू हुई। खड़े गणपति से स्कीम 155 होते हुए टिगरिया बादशाह मेन रोड में बाधक निर्माणों को हटाया गया। यहां करीब 100 से अधिक मकानों पर रिमूवल की कार्रवाई हुई। कुछ रहवासियों ने स्वेच्छा से बाधकों को हटाया, निगम ने पक्के निर्माण भी तोड़े हैं। मास्टर प्लान की 100 फीट चौड़ी सड़क में यह मकान बाधक बन रहे थे। मालूम हो, यह सड़क भी सीधे सुपर कॉरिडोर से जुड़ेगी। रिमूवल के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी बब्लू कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक मौजूद थे।
दस्तावेजों में हेरफेर करके अपनी उम्र 5 साल घटाने वाली नगर निगम की कर निर्धारण अधिकारी को शासन ने रिटायर कर दिया है। नगर आयुक्त को यह आदेश दिया है कि 30 अप्रैल 2024 से ही पुष्पा को रिटायर माना जाए। अब नगर निगम उनसे मई माह के वेतन की भी रिकवरी करेगा, जो वह ले चुकी हैं। एक जून से ही उनका वेतन नगर निगम ने रोक दिया था, कोई काम भी नहीं ले रहा था। प्रमुख सचिव की जांच में मिली हेराफेरी प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देश पर विशेष सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दस्तावेजों की जांच में हेराफेरी साबित हुई है। मई के अंतिम सप्ताह से ही शासन स्तर पर इसकी जांच चल रही थी। मार्कशीट और सर्टिफिकेट में अलग डेट इसमें पाया गया कि केंद्रीयत राजस्व सेवा की कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर ने नियुक्ति के समय हाईस्कूल की जो मार्कसीट और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र सौंपा था, उसमें जन्मतिथि 16 अप्रैल 1964 थी। बाद में हाईस्कूल परीक्षा का जो प्रमाण पत्र सौंपा उसमें जन्मतिथि 16 अप्रैल 1969 थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराई गई जांच इसकी जांच माध्यमिक शिक्षा परिषद से कराई गई तो मार्कशीट सही निकली, प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि गलत निकली। इस आधार पर 30 अप्रैल को रिटायर हो जाना था मगर काम करती रहीं। जून माह में ऐसे रोका गया था वेतन उनकी तैनाती दूसरी बार कानपुर नगर निगम में हुई थी। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनका कार्यकाल बढ़ा था। जब उन्होंने मई माह का वेतन लिया तो शासन स्तर पर फर्जीवाड़े की शिकायत हुई। इसकी जांच जब शासन ने शुरू की तो यहां नगर निगम को इसकी जानकारी मिली। निदेशक स्तर से होगी कार्रवाईकूटरचित दस्तावेज तैयार करने, फर्जी तरीके से नौकरी का कार्यकाल आगे बढ़ा लेने और धोखाधड़ी करने आदि के मामले में नगर निगम स्तर से पुष्पा राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पुष्पा राठौर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश वहीं शासन ने स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक को आदेश दिया है कि इस मामले में पुष्पा राठौर के खिलाफ कार्रवाई करें। कानपुर नगर निगम भी अपनी रिपोर्ट देगा कि कार्यकाल कैसे बढ़ा। इस पर किन अफसरों के हस्ताक्षर हुए। अप्रैल माह में ही हो जाना था रिटायर मामले में नगर निगम कार्मिक विभाग के प्रभारी विद्यासागर यादव ने बताया कि पुष्पा राठौर केंद्रीयत राजस्व सेवा की थीं। ऐसे अधिकारियों और कर्मियों के रिटायरमेंट की लिस्ट और आदेश शासन से आती है। उन्हें 30 अप्रैल 2024 को ही रिटायर हो जाना चाहिए था मगर इसकी सूचना शासन से नहीं आई थी। जून में जब जांच शुरू होने की जानकारी मिली थी तो वेतन रोक दिया गया था। अब शासन ने रिटायरमेंट का आदेश दे दिया है।
एक ओर राइजिंग राजस्थान के नाम राज्य सरकार उद्योग धंधों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं सवाई माधोपुर में पर्यटक विभाग ने साल 2022 के बाद से एक भी पर्यटन ईकाई खोलने की अनुमति नहीं दी है। जिससे न तो सवाई माधोपुर के होटल उद्योग में बढ़ोतरी हुई और नहीं रोजगार बढ़ा है। रणथम्भौर नेशनल पार्क विश्व पर्यटन मानचित्र में अपना विशेष स्थान रखता है। यहां भगवान त्रिनेत्र गणेश मंदिर और रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघों की अठखेलियां देखने के लिए आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों के ठहरने के लिए व्यवस्थाओं की बात करें तो सीमित होटल यहां पर बने हुए हैं। जहां राज्य व केंद्र सरकार रोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है। वहीं साल 2022 से नई होटल निर्माण करने वाले लोगों ने रणथम्भौर में नई पर्यटन इकाइयों को स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी है। साल 2022 के बाद पर्यटन विभाग ने रणथम्भौर की एक भी ईकाई का किसी भी तरह का अनुमोदन स्वीकार करने की जहमत नहीं उठाई है। वहीं होटल उद्योग से जुड़े लोग लगातार अनुमति की मांग कर रहे हैं। नई इकाइयों से मिल सकता है युवाओं को रोजगार अगर राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें तो रणथम्भौर नेशनल पार्क में और भी रोजगार के साधन पैदा हो सकते है। यहां नए होटल निर्माण से युवाओं को रोजगार मिल सकता हैं। यहां कई लोगों ने रणथम्भौर में नई इकाइयां स्थापित करने के लिए आवेदन किए हुए हैं, लेकिन निदेशालय पर्यटन विभाग की ओर से एक भी होटल रिसोर्ट प्रोजेक्ट का अनुमोदन की कार्रवाई नहीं की है। वन विभाग की NOC नहीं मिलने अटके प्रोजेक्ट मामले को लेकर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण का कहना है कि वन विभाग की ओर से दस किलोमीटर तक CTH निर्धारित किया हुआ है। जबकि वन विभाग टाइगर रिजर्व से एक किलोमीटर की दूरी पर निर्माण पर मौन है। वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने से यह प्रोजेक्ट अटके हुए हैं।
लखनऊ के पीजीआई इलाके में बाइक से तिरपाल ले जा रहे दो युवकों की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी और चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। एक युवक ने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर उन्हें बचाने आए भाई को भी युवकों ने पीट दिया। मौके पर भीड़ जुटने पर आरोपी युवक भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए में रहने वाले युवराज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार दोपहर अपने दोस्त के साथ बंगला बाजार से गायों को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। वह वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए के विशिष्ट पार्क के पास पहुंचे थे, कि बगल से जा रहे छात्रों के हाथ में तिरपाल छू गया। वह आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर युवराज सिंह पर हमलावर हो गए। धारदार हथियार से माथे पर वार कर दिया। पीड़ित ने अपने बड़े भाई शुभम सिंह को फोन करके बुला लिया। आरोप है कि जब भाई शुभम आया और छात्रों को समझाने की कोशिश की तो पांचों आरोपियों ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी, और लोगों के जुटने पर भाग निकले। युवराज सिंह ने बताया कि उसमें से एक छात्र का नाम हिमांशु है, लेकिन वह कहां रहता है, नहीं जानते। पीड़ित का कहना था कि छात्रों ने तेलीबाग स्थित एक स्कूल की ड्रेस पहनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है और मेडिकल करवाया जा रहा है।
बरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शासन प्रशासन को लगाकर की बेइमानी की है। लेकिन उसके बावजूद सपा-इंडिया गठबंधन की 5-6 सीटों पर जीत पक्की है। उन्होंने बाकी सीटों पर भी मुकाबला है। उन्होंने कहा 23 तारीख को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की बनायेगे लिस्ट शिवपाल यादव आज पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल यादव के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में जिस तरह से सरकार ने बेइमानी की है उससे जाहिर है कि भाजपा को पता चल गया था कि उसकी पराजय निश्चित है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने गुंडई के बल पर डीएम और एसएसपी ने वोट डलवाए। उन्होंने कहा सत्ता में आने के बाद भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनायेगे। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है। जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराकर भेजेगी। शिवपाल यादव ने कहा कि सपा के वोटरों को पोलिंग बूथों पर जाने नहीं दिया गया। हमारे वोटरों के आधार कार्ड छीन लिए गए। करहल में हुई हत्या मामले पर शिवपाल यादव ने बोलते हुए कहा कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है। दरअसल बुधवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें जगह जगह से विवाद की खबरें आई। कई जगह पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे कि उन्होंने सपा के वोटरों को वोट नहीं डालने दिए। शिवपाल यादव ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम धुन सिंह के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त की।
बागपत में पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल के पिता धर्मपाल ने अपने पड़ोस में मकान की दीवार का निर्माण कर रहे लोगों को धमकाया और गाली गलौज की। पीड़ित परिवार का आरोप है पूर्व मंत्री के पिता उनके मकान को जबरन खरीदना चाहते हैं। जिसके चलते उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। पूरा मामला बालैनी थाना क्षेत्र के मऊ गांव का है। जहां सपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में रालोद के वरिष्ठ नेता कुलदीप उज्ज्वल के पिता धर्मपाल आर्य ने अपने पड़ोस में मकान की दीवार का निर्माण कर रहे मकान मालिक और मकान में काम कर रहे मजदूरों को धमकाया। वहीं गाली-गलौज करते हुए उन पर राइफल तान दी। राइफल से डराते धमकाते धर्मपाल आर्य का वीडियो सामने आया है। पीड़ित परिवार की महिला बबीता का आरोप है कि वह मकान की दीवार का निर्माण मजबूरन कर रहे हैं। क्योंकि मकान की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आरोप है कि पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल के पिता उनके मकान को जबरन खरीदना चाहते हैं। जिसके लिए उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। अब वह मकान की दीवार का निर्माण कर रहे थे। तभी वहां राइफल लेकर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। मकान को बेचने की धमकी देने लगे। वही जब इसका विरोध किया गया, तो उन्होंने मजदूरों और परिवार की महिलाओं पर राइफल तान दी। वहीं खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब धर्मपाल उनका उत्पीड़न कर रहा था। तभी कुलदीप उज्ज्वल भी वहां पहुंचकर शिकायत करने पर धमकी दी। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पूरे मामले की जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के कंश्मीरीपुर गांव में आयोजित 36वें वार्षिक रामलीला समारोह के दौरान अश्लील गानों पर बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि यदि आयोजन में अनुमति नहीं ली गई थी, तो आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मंगलवार रात को कंश्मीरीपुर में सांस्कृतिक रामलीला समारोह के दौरान फुलवारी लीला का मंचन होना था, लेकिन आयोजकों ने बिना किसी पूर्व अनुमति के अश्लील डांस का आयोजन किया। इस पर गांव के कुछ नवयुवकों ने विरोध किया, लेकिन कई लोग इसका मजा लेकर देख रहे थे और टिप्पणियां कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस अश्लील नृत्य का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल कर दिया। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। मारपीट की भी खबरअश्लील नृत्य को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जब एक युवक ने इस पर विरोध जताया, तो कुछ अन्य लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए। मामला बढ़ते देख ग्रामीणों ने बकेवर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया, लेकिन नृत्य पर रोक नहीं लगा पाई। इस मामले पर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आयोजकों को बुलाया गया है। यदि वे अनुमति की कॉपी नहीं दिखा पाए, तो आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर के पाटन स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का इलाज करने पहुंचे परिजनों ने एक एम्बुलेंस ड्राइवर की पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि बेटी की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां बच्ची की नाजुक हालत को देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां मौजूद गार्ड ने एम्बुलेंस बुलाई। मौके पर पहुंचा 108 का चालक नशे में धुत था। शराब के नशे में धुत चालक ने परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए एम्बुलेंस ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी । जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से घटना की शिकायत की। पाटन में रहने वाले सूरज चक्रवर्ती की बेटी की तबीयत बुधवार की रात को अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवार वाले उसे इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। पाटन स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर आदर्श विश्नोई के मुताबिक, सूरज चक्रवर्ती की चार साल की बेटी अचानक बेहोश हो गई। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। इस दौरान पाटन स्वास्थ्य केंद्र की 108 व्यस्त थी। जिसके चलते शहपुरा से एम्बुलेंस बुलाई गई। करीब 20 मिनट बाद 108 का चालक अस्पताल पहुंचा। पर वह शराब के नशे में इस कदर धुत था कि परिवार वाले 108 में जाने को तैयार नहीं हुए। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने चालक से बात करने की कोशिश की तो वह विवाद करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। हंगामे के बाद दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर मरीज को मेडिकल काॅलेज भिजवाया गया। इधर अस्पताल में हंगामा के बाद 108 का चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया।
लखीमपुर खीरी में आज कोहरे से राहत:मौसम ने दी राहत, आज का मौसम बना सुहावना
लखीमपुर खीरी के तराई क्षेत्र में मौसम ने लोगों को कल की तुलना में आज राहत दी है। गुरुवार सुबह तड़के हल्का कोहरा जरूर था, लेकिन सूर्य के निकलने के साथ ही कोहरा छट गया, जिससे मौसम में राहत आई। बुधवार को सुबह से ही जबरदस्त कोहरे की चादर ने सड़कों पर विजिबिलिटी को लगभग शून्य बना दिया था, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ठंडी हवाओं के कारण सुबह का मौसम भी सर्द था, जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बना। लेकिन आज गुरुवार को मौसम में बदलाव देखा गया। सड़कों पर निकले वाहन चालकों और मॉर्निंग वाक पर निकले बच्चों ने बताया कि आज का मौसम कल की तुलना में काफी बेहतर है। हल्की गुलाबी ठंड और हल्का कोहरा मौसम को सुहावना बना रहे हैं, जबकि कल की ठंड और घना कोहरा काफी परेशान करने वाला था। आज का मौसम लखीमपुर खीरीवासियों के लिए राहत लेकर आया है, और उन्होंने इस बदलाव को सराहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (CARI) और पीपल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन (PFA PPF) के साथ मिलकर भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह केंद्र किसानों को बैटरी केज प्रणाली के बजाय मानवीय और लाभकारी मुर्गी पालन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराएगा। भारत जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक देश है लंबे समय से पारंपरिक पोल्ट्री फार्मिंग का केंद्र रहा है। हालांकि बैटरी केज प्रणालियों की क्रूरता पर बढ़ती वैश्विक जागरूकता के चलते कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां 2025 तक केवल केज-फ्री अंडों का उपयोग करने का संकल्प ले चुकी हैं। उत्तर प्रदेश जो देश का प्रमुख कृषि प्रधान राज्य है इस बदलाव में नेतृत्व करने को तैयार है। यह नया प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय किसानों को केज-फ्री पोल्ट्री फार्मिंग के तरीके अपनाने में सक्षम बनाएगा। इससे उन्हें बाजार में बेहतर अवसर और प्रीमियम कीमतें मिल सकें। पशु कल्याण और किसानों की आर्थिक प्रगति का अनूठा समन्वय PFA PPF की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने इस पहल को उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, यह प्रशिक्षण केंद्र किसानों को आधुनिक पोल्ट्री प्रणालियों के ज्ञान और संसाधनों से लैस करेगा। इससे उनकी आर्थिक उन्नति और वैश्विक प्रवृत्तियों के साथ तालमेल स्थापित होगा। स्थानीय किसानों को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश यह केंद्र न केवल किसानों को केज-फ्री अंडा उत्पादन की सर्वोत्तम विधियां सिखाएगा बल्कि उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी प्रवेश दिलाने में मदद करेगा। यह पहल पशु कल्याण के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी भारत के पशु कल्याण आंदोलन में एक मील का पत्थर साबित होगी और उत्तर प्रदेश को आधुनिक कृषि पद्धतियों के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र नायक, राष्ट्रीय पक्षी शोध संस्थान (CARI) के डायरेक्टर अशोक तिवारी, डायरेक्टर पशुपालन विभाग डॉ. पीएन सिंह समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पाली में ट्रक ने टेक्सी को मारी टक्कर:मां-बेटी घायल, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागा
पाली में एक ट्रक चालक ने लारवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए आगे चल रही टेक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में टेक्सी में सवार मां-बेटी घायल हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़ ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर घायल मां-बेटी को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया।सदर थाना पुलिस के अनुसार लांबिया गांव निवासी 28 साल के राजेन्द्र पुत्र अमनाराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 18 नवम्बर की दोपहर को आकड़ावास और खैरवा के बीच वह सवारियां लेकर जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में टैक्सी में सवार पपली देवी और उनकी पुत्री गूंजन घायल हो गई। वही टैक्सी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत तक नहीं की। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू की।
जयपुर में एक सहकर्मी के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। नाश्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर एक साल तक देहशोषण किया। हरमाड़ा थाने में पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (हरमाड़ा) उदयभान कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- हरमाड़ा निवासी 39 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हॉस्पिटल में जॉब के दौरान आरोपी सहकर्मी से बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि आरोपी सहकर्मी ने उसे फ्रेंडशिप के लिए प्रपोज किया। मना करने पर आरोपी ने उसे धर्म बहन बनाने की बात कही। धर्म बहन बनाने के लिए राजी होने पर दोनों की बातचीत दोबारा होने लगी। करीब एक साल पहले आरोपी सहकर्मी मिलने के बहाने साथ नाश्ता लेकर आया। नाश्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके खिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिए। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर चुप करवा दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। 18 नवम्बर को आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर डंडे से जमकर मारपीट की। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई। हरमाड़ा थाने में आरोपी सहकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा नौ की छात्रा के साथ समुदाय विशेष के शिक्षक ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं परीक्षा में पास करने का हवाला देते हुए शादी का प्रस्ताव रखा और एक लाख का प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। शिक्षक की हरकतों से डरी सहमी नाबालिग छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधक से मामले की शिकायत की, लेकिन शिक्षक के हौंसले और बढ़ गए। जिसके बाद शिक्षक ने नाबालिग से प्रेम का इजहार किया। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और महासंघ के लोग भी स्कूल पहुंच गए। जहां जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी करने की बात कहीदरअसल, यह पूरा मामला मंडी धनौरा थाना इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज का है। स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ गणित विषय के टीचर सहिद पुत्र जहिद निवासी गांव नंदपुर बीटा थाना इचौडा कंबोह जिला संभल ने पहले छेड़छाड़ की। साथ ही प्रेम का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही। धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनायाइतना ही नहीं एक लाख का प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। शिक्षक की इन हरकतों से परेशान नाबालिग छात्रा ने परिजनों को अवगत कराया तो परिजनों ने 12 नवंबर को मामले की शिकायत इंटर कॉलेज के प्रबंधक से की, लेकिन शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के हौंसले और बुलंद हो गए। फिर बुधवार को नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की। शादी का प्रपोजल दिया। इस पर स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने हंगामा काटा। विश्व हिंदू परिषद और महासंघ के पदाधिकारी भी कॉलेज पहुंचे सूचना मिलते ही बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश हेमंत सारस्वत व जिलाध्यक्ष अशोक सैनी कार्यकर्ताओं व परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे। जहां उनकी विद्यालय स्टाफ के साथ नोकझोंक हुई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक को मौके पर बुलाने की मांग की गई। घंटों चले हंगामे के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता व पुलिस ने आरोपी शिक्षक को स्कूल की छत से ही तलाश लिया। शिक्षक स्कूल की दीवार कूदकर भागने लगा। जिसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को बमुश्किल भीड़ से बचाकर थाने ले गई। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व परिजन थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने व आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्रकांता व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर भी थाने पहुंच गए। उन्होंने परिजनों व कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। बजरंग दल प्रांत गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत ने कहा- नाबालिग छात्रा ने साहस कर शिक्षक की करतूत अपने परिजनों को बताई। नाबालिग छात्रा ने अपने साथ अन्य छात्राओं को भी ऐसे जाल में फंसने से बचाया है। आरोपी शिक्षक की मानसिकता जिहादी है। बजरंग दल पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गईइस मामले में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुधाकर सिंह का कहना है कि इस मामले में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई है। शिक्षक का चयन आयोग द्वारा किया गया है। सर्किल सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया- नाबालिग छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद पुत्र जाहिद निवासी थाना एचौड़ा कंबोज जनपद संभल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने मामले में आरोपी शिक्षक पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर आरोपी शिक्षक को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ------------------------------------------------ ये भी पढ़ें.... शादी से पहले युवती की ट्रेन से कटकर मौत:दिल्ली से लहंगा खरीदकर मेरठ लौटी, ईयर बड्स लगाकर ट्रैक पार कर रही थी मेरठ में शादी से 18 दिन पहले लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह शादी का लहंगा खरीदने के लिए दिल्ली गई थी। बुधवार शाम शॉपिंग करके ट्रेन से मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरने के बाद कान में ईयर बड्स लगाकर ट्रैक पार कर रही थी। इस वजह से उसे जन शताब्दी एक्सप्रेस का पता नहीं चला और ट्रेन से कट गई। हादसे के बाद बैग में मिले आधार कार्ड से लड़की की पहचान हुई। पढें पूरी खबर...
कान्हा नेशनल पार्क की बाघिन घांगर का उसके दो शावकों के साथ एक वीडियो सामने आया है। किसली जोन में पर्यटकों के बनाए इस वीडियो में बाघिन घांगर और उसके दो शावक जंगल की सैर करते नजर आ रहे हैं। बाघिन घांगर के साथ चल रहे उसके शावकों की उम्र करीब ढाई माह बताई गई है। कान्हा पार्क प्रबंधन ने एक्स पर पोस्ट कर पहली बार घांगर के दो शावक देखे जाने पर खुशी जाहिर की। साथ कहा है कि नए बाघ शावक अपनी मां के साथ देखे गए। जो संरक्षण के लिए एक आशाजनक संकेत है। हर जन्म एक समृद्ध बाघ आबादी की ओर एक कदम है। इस बाघिन को टी-156 नाम दिया है। जबकि गाइड और पर्यटकों के बीच यह घांगर के नाम से प्रसिद्ध है। यह बाघिन थोड़ी शर्मीली की है और पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूरी बनाए रहती है। शावकों की वजह से ये और भी ज्यादा सावधानी बरत रही है। मंगलवार सुबह सफारी के दौरान घांगर के ये शावक पहली बार देखे गए हैं। करीब ढाई माह उम्र के नन्हे मुन्ने शावक अपनी मां पीछे चलते हुए जंगल का जायजा ले रहे हैं। पर्यटकों ने उनका यह वीडियो बना लिया। घांगर और उसके दो शावकों का यह खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है।
हिसार में जिला नागरिक अस्पताल के नेत्र विभाग में हर साल आंखों के करीब 1 हजार से ज्यादा ऑपरेशन होते थे, लेकिन इस साल अब तक महज 72 हुए हैं। यही नहीं, बीते 4 माह से एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ है। इसके पीछे का कारण चौंकाने वाला है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने जिस मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय को नेत्र सर्जन नियुक्त किया, उनकी डिग्री पूरी न होने के कारण नेशनल प्रोग्राम फॉर द कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस (एनपीसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें सर्जरी करने से रोक दिया। जब ये आदेश दिए गए, तब तक वह 44 ऑपरेशन कर चुके थे। अब आंखों के ऑपरेशन न होने से मरीज परेशान हैं। उन्हें मोतियाबिंद, बच्चों की रेटिनोपैथी, भेंगापन समेत अन्य सर्जरी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज या निजी अस्पतालों में करानी पड़ रही हैं। एनपीसीबी ने संज्ञान लिया तो छुट्टी पर गए, अग्रोहा मेडिकल से 1 डॉक्टर डेप्यूट कियाहिसार के नागरिक अस्पताल में नेत्र विभाग 3-3 सर्जन का है। हालांकि, इस समय एक भी नहीं है। 3 सर्जन इस्तीफा देकर निजी अस्पतालों में चले गए। पहले स्वास्थ्य मंत्री हिसार से थे। इसके चलते विभाग ने आनन-फानन में PG कर रहे मेडिकल ऑफिसर को आई सर्जन बना दिया। हांसी नागरिक अस्पताल में तैनात नेत्र सर्जन ज्योति की हिसार में ड्यूट लगाई गई। जनवरी से मार्च तक कोई ऑपरेशन नहीं हुआ। अप्रैल से जुलाई तक दोनों ने सेवाएं देनी शुरू कीं। डॉ. ज्योति की सुपरविजन में डॉ. विजय OPD संभालने के साथ आंखों की सर्जरी करने लगे। डॉ. ज्योति ने 4 माह में 27 और डॉ. विजय ने 44 ऑपरेशन किए। डॉ. ज्योति का एसएमओ पद पर प्रमोशन के साथ तबादला हो गया। डॉ. विजय की डिग्री पूरी नहीं हुई तो एनपीसीबी ने सर्जरी करने से रोक दिया। वह अब लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। नेत्र विभाग की ओपीडी सेवाओं के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से एक डॉक्टर को डेप्यूट किया है। मामले पर क्या बोले अधिकारी डॉक्टरडीजी हेल्थ डॉ. मनीष बंसल ने कहा है कि हिसार में नेत्र सर्जन न होने और सर्जरी पर रोक लगाए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो पता करके सेवाएं सुचारू कराएंगे। इस मामले में एसएमओ और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति ने कहा है कि विजय ने मेरे सुपरविजन में ऑपरेशन किए थे। मेरी 3 दिन हांसी व 3 दिन हिसार में ड्यूटी है। अब बतौर एसएमओ दूसरे जिले में हूं। CMO ही बेहतर बता सकती हैं।
नशे में कार लेकर बिजली के पोल से टकराए:बाइक सवार और कार को मारी टक्कर; घायल को कराया भर्ती
इंदौर के लसूडिया इलाके में बुधवार रात एक हादसा हो गया। नशे में धुत कार चालक ने एक अन्य कार को टक्कर मारी। इसके बाद कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। मौजूद लोगों ने कार से दो युवकों को उतारा, जो नशे में थे। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर चली गई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्कीम नंबर 78 की है। यहां सैफी निवासी खातीवाला टैक और उसके दोस्त रात में कार से अपने घर जा रहे थे। सर्विस रोड पर उन्होंने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों ही कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। तेज आवाज आने पर आसपास के लोग बाहर आए तो कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सैफी नाम का युवक चला रहा था, रात में पुलिस उन्हें लेकर थाने चली गई।बाइक सवार युवक को पहुंचाया अस्पतालघटना के समय मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवक को निजी अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि उसके हाथ और पैर में चोट आई है, फ़िलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के भालपुर गांव में बीती रात निर्माणाधीन पानी की टंकी पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। यहां जमीनी विवाद में एकतरफा कार्रवाई से नाराज एक ही परिवार के 4 लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश के प्रयास किए, लेकिन वे नहीं माने और टंकी पर ही चढ़े रहे। यही नहीं चारों लोग ठंड के बीच पूरी रातभर टंकी पर बैठे रहे। पानी की टंकी पर चढ़ने वाले पक्ष का आरोप है कि गांव के ही दूसरे लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उन्होंने गेहूं की सिंचाई के लिए पाइप डाले हुए थे जिन्हें दूसरे पक्ष ने काट दिए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसे लेकर एक पक्ष द्वारा पुलिस थाने में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष के ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज रिंकेश मीणा, उसकी पत्नी सुनिता, अजय व मनीषा मीणा टंकी पर चढ़ गए। इनका कहना था कि दूसरे पक्ष द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, इसके बारे में अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके विपरीत उनके परिजनों को ही गिरफ्तार करने की एकतरफा कार्रवाई की गई। इसके विरोध में ठंड के बीच पूरी रात निर्माणाधीन टंकी पर बैठे रहे। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर बालाजी थाना इंचार्ज गौरव प्रधान का कहना है कि टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
रतलाम की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे 4 महीने के जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर परिजन ही पुलिस की जांच में शक के दायरे में हैं। क्योंकि परिजन टंकी से बच्चों के शव निकालकर न तो वह अस्पताल लेकर गए और नहीं पुलिस को सूचना दी। इससे शक गहरा गया है। आज बच्चों के शव कब्र से निकाले जाएंगे। पोस्टमॉर्टम और सभी एंगल पर जांच के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है। बता दें, माणकचौक थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई थी। दोनों जुड़वा थे। घटना के समय घर पर केवल मां थी। पिता का कहना है कि बच्चे मां की गोद से पानी की टंकी में गिरे। पुलिस को आशंका है कि बच्चों को जानबूझकर पानी की टंकी में फेंका गया है। बड़ी बेटी भी गिरी थी पानी की टंकी मेंजानकारी के मुताबिक 4 साल की बड़ी बेटी फातिमा जब 7 महीने की थी तब वह भी पानी की टंकी में गिरी थी। उस समय परिजन ने समय रहते उसे निकाल लिया था। उस समय परिवार कुरैशी मंडी में रहता था। वहीं बेटी अक्षा दो महीने पहले गैस के पास खड़ी थी तब आग की चपेट में आ गई थी, तब भी परिजन को आशंका हुई थी कि किसी ने उसे जला दिया है। कम जलने से वह सुरक्षित रही। पति आमिर का कहना है कि उसकी पत्नी पम्मी उर्फ मुस्कान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वहीं, पुलिस हत्या मान कर मामले की जांच कर रही है। परिजन इसलिए जांच के दायरे में आज निकाले जाएंगे दोनों बच्चों के शव माणक चौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आज दोनों बच्चों के शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पानी टंकी में मिले जुड़वा भाई-बहन के शव, मां बेहोश:रतलाम में परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना दफनाया; कब्र से निकलवाए जाएंगे शव
देश में 19 मई 2023 को 2 हजार के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था। इन्हें 30 सितंबर 2023 तक बैंक में बदलवाया जा सकता था। इसके बाद आरबीआई की चुनिंदा शाखाओं में नोट बदलवा सकते थे। लेकिन भोपाल में आरबीआई बिल्डिंग के पीछे स्थित राजीव नगर बस्ती में ये नोट खत्म ही नहीं हाे रहे। दाे हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए संगठित गिरोह काम कर रहा है। यहां रोजाना 200 महिला-पुरुष 2 हजार के नोट बदलवाने के लिए घंटों लाइन में लगते हैं। गिरोह सुबह 7 से 9 बजे के बीच बस्ती वालों को 2-2 हजार के 10 नोट उपलब्ध कराते हैं। मिलीभगत ऐसी कि नोट बदलवाने के लिए बस्ती वाले अपने आधार की फोटो कॉपी लेकर लाइन में लगते हैं। इनके लिए लाइन भी अलग होती है। 10 नोट एक्सचेंज कराने के बदले इन्हें दो सौ रुपए मिलते हैं। कुल 20 हजार रुपए (2 हजार के नोट) लेकर ये आरबीआई जाते हैं। यहां इन्हें 15 हजार रुपए (500 के नोट) दिए जाते हैं। बाकी के 5 हजार रुपए 2-2 रुपए के सिक्के के रूप में दिए जाते हैं। बस्ती वाले यह पैसे राजीव नगर में संचालित दो दुकानों पर जमा करते हैं। फिर इन्हें बोरियों में भरकर लोडिंग ऑटो की मदद से बैरागढ़, रेतघाट, अशोका गार्डन सहित अलग-अलग इलाकों में पहुंचा दिया जाता है। बड़े कारोबारियों की ब्लैक मनी को ये एजेंट एक साल से व्हाइट करने में जुटे हुए हैं। एजेंट को रोज 40 लाख रुपए बदलवाने का टारगेटभास्कर रिपोर्टर ने तीन महीने इन लोगों पर नजर रखी। यहां भरी बरसात में भी बस्ती वालों की भीड़ नोट बदलवाने के लिए लाइनों में घंटों खड़ी रही। अक्टूबर 2023 से नोट बदलवाने वाला गिरोह लगातार सक्रिय है। गिरोह के एजेंट को रोज 40 लाख रुपए बदलवाने का टारगेट मिलता है। रोज 40 लाख जमा, हर महिला को 200 रुपए कमीशनदो हजार रुपए के नोट बदलने आने वाले बस्ती के इन लोगों के लिए आरबीआई में अलग लाइन है। हर रोज 40 लाख रुपए (2 हजार के नोट) जमा कराए जा रहे हैं। इसमें हर महिला को दो सौ रुपए कमीशन मिलता है। आरबीआई में नोट बदलवाकर बाहर निकलने वाले ज्यादातर लोग सिर और हाथों पर सिक्कों के पैकेट लिए बस्ती में ही पहुंचते हैं। रोज नोट बदलने वालों से कोई पूछताछ नहीं होतीआरबीआई से लगी हुई इस बस्ती के आसपास सीसीटीवी कैमरों की निगरानी है। 24 घंटे चारों कोनों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी रहती है। इसके बाद भी रोज नोट बदलने वालों से कोई पूछताछ नहीं होती। आरबीआई में जाते ही सुरक्षा टीम मोबाइल फोन बंद करा देती है। ऐसे में इसमें पुलिस और इंटेलिजेंस की मिलीभगत की भी आशंका है। रोज 300 टोकन बंटते हैं, 200 बस्ती वालों के लिएआरबीआई के मुख्य एंट्री गेट पर रोज नोट बदलवाने वालों को 300 टोकन बांटे जाते हैं। खास बात ये है कि इनमें 200 टोकन तो बस्ती वालों के लिए ही रिजर्व रहते हैं। यह बात खुद गिरोह के प्रमुख एजेंट बता रहे हैं। टीकमगढ़ तक से आ रहे नोट, ब्लैक मनी की रकमप्रदेश के बड़े कारोबारियों के पास अब भी करोड़ों रुपए ब्लैक मनी के रूप में दबे हैं। ये इसी बस्ती के गिरोह की मदद से इन्हें बदल रहे हैं। भास्कर की पड़ताल में पता चला कि यहां टीकमगढ़ तक से नोट आ रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें- नोटबंदी में बंद करेंसी के साथ दो गिरफ्तारग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने आठ साल पहले नोटबंदी में बंद हो चुकी करेंसी (500 व 1000 के नोट) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक बंद हो चुकी करेंसी को बदल वाने का ठेका ले रहे थे। इनके पास से 4.50 लाख रुपए के बंद हो चुकी करेंसी मिली है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि यह करेंसी यह कहां से लाए हैं और इनका पूरा रैकेट क्या है। पढ़ें पूरी खबर...
गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में शुक्रवार को आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग दोपहर 1:30 बजे फीनिक्स पलासियो मॉल में होगी। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। मूवी में इस ऐतिहासिक घटना की सच्चाई को दर्शाने का प्रयास किया गया है। यूपी सरकार गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स-फ्री करने पर विचार कर रही है। सीएम योगी की मौजूदगी और संदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा, 'द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है। इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को समझा जा सके।' फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि यह उनके लिए एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। विक्रांत के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष स्क्रीनिंगभारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग 21, 22 और 23 नवंबर को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुफ्त आयोजित की गई है। महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें। जिससे उनको वो सच्चाई देखने और समझने को मिले गोधरा कांड के समय थी। सीएम योगी की इस फिल्म को देखने की खबर ने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाती है, बल्कि एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण भी प्रदान करती है। द केरला स्टोरी और तेजस फिल्म देख चुके हैं सीएम योगी12 मई 2023 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखी थी। 31 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, अभिनेत्री कंगना रनौत व मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म तेजस देखी थी। अखिलेश यादव ने कसा ये तंजमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब अपने मंत्रियों के साथ लोकभवन में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी थी। तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय, प्रदेश की कहानी पर ध्यान दें, तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।
खंडवा में बुधवार-गुरुवार की रात 3 बजे एक बारदाना गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। आग बुझाने के लिए नगर निगम सहित मूंदी से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फिलहाल, सुबह तक 4 फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का काम जारी है। घटना अंजनी टॉकीज के पास स्थित मयंक पालीवाल के बारदाना गोदाम की है। आग की सूचना के बाद खंडवा सहित आसपास के निकाय की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। खंडवा निगम की 3 फायर ब्रिगेड, 1 मूंदी की फायर, 1 टैंकर और निगम की जेसीबी भी मौके पर पहुंचीं। पदमनगर टीआई राजेंद्र सय्यदे ने मोर्चा संभाला। 5 घंटे बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण अज्ञात हैं। नुकसान का आंकलन होगा, कोई जनहानि नहीं हुई है। बारदाना मालिक और उनका परिवार बदहवासआग की घटना के बाद बारदाना गोदाम के मालिक और उनका परिवार मौके पर पहुंचा। आग की लपटों में कारोबार डूबता देख वे बदहवास हो गए। पालीवाल परिवार का यही कहना था कि उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा होगा। कौन दुश्मन होगा, जिसने ऐसी हरकत की। बारदाना 10-20 रूपए का चिल्लर कारोबार होता है। हमारा सबकुछ चौपट हो गया।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान गांव ककरोली में बवाल के दौरान पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला और पथराव हुआ था। यह आरोप लगाते हुए पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 15 और एआईएमआईएम के 10 समर्थकों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हुए उपचुनाव में जबरदस्त बवाल हुआ। विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरोली में हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। लेकिन इस दौरान गांव में भोला चाय वाले की दुकान के सामने गली में वोट डालने जा रही महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। एक और से महिलाएं हाथ में वोटर पर्ची लिए मतदान करने के लिए निकली तो दूसरी ओर उनके सामने पुलिस फोर्स के साथ ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा हाथ में पिस्टल लिए खड़े थे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा और महिलाओं में नोंक झोंक हुई। सपा और एआईएमआईएम समर्थकों पर हमले की रिपोर्ट दर्जथाना काकरोली में तैनात सब इंस्पेक्टर केप्रसाद ने घटना के मामले में सपा और एआईएमआईएम समर्थकों पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि वह पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गांव ककरोली में हंगामा की सूचना मिली। गांव में बस स्टैंड के समीप भोला चाय वाले की गली के सामने पहुंचे तो। समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समर्थक आपस में झगड़ा कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा फोर्स के साथ लोगों को समझने का प्रयास कर रहे थे। दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस ने मामला शांत कराया। सब इंस्पेक्टर के प्रसाद ने पुलिस पर जानलेवा आरोपों में समाजवादी पार्टी पक्ष के शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, शाहवेज,सुल्ताना, अवलीन, तोहिदा,तंजिला, सद्दाम, शादाब औरंगज़ेब आदि 15 लोगों पर एफआईआर की। जबकि दूसरे पक्ष एआईएमआईएम समर्थक अजीम दीनू, गुलशेर, शाह नजर, जावेद प्रवेज़ क़य्यूम, ईनाम, सलमान और सद्दाम पर भी उन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। अब जानिए कल हुए बवाल के बारे में.... मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान बवाल हो गया था। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एक बार पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। अफरातफरी मच गई, तभी एसएचओ ने पिस्टल निकाल कर भीड़ को खदेड़ा। ककरौली SHO राजीव शर्मा ने महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। सूचना मिलते ही SSP भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अखिलेश यादव ने X पर लिखा- मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे। क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। ककरौली में बवाल की 5 तस्वीरें... मीरापुर में AIMIM प्रत्याशी के बेटे को दरोगा ने मारा थप्पड़मीरापुर की ककरौली के एक पोलिंग बूथ के बाहर AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे अब्दुल्ला की पुलिस से बहस हो गई। अरशद राणा ने आरोप लगाया कि दरोगा ने बेटे को थप्पड़ मारा। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने अब्दुल्ला को हिरासत में लिया। आरएलडी प्रत्याशी ने मतदान में धांधली का आरोप लगायाराष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की। मिथलेश पाल ने ईखेड़ी-ककरौली सहित कई क्षेत्र में मतदान में धांधली का आरोप लगाया। कहा- अधिकारियों को डरा धमकाकर वोट डाले जा रहे हैं। इन गांवों में मैंने खुद फर्जी मतदान पकड़ा है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस वोट नहीं डालने दे रही। लोगों को आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। कई स्थान पर हंगामा और बवाल की घटनाएंAIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा ने कहा- यहां पर बहुत दिक्कत हो रही है। हमारे लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया जा रहा है। प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस लोगों को रोक रही है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बुधवार को मतदान शुरू होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में कई जगह हंगामा और बवाल की घटनाएं सामने आई। मतदाता बोले- वोट डालने से रोका जा रहा गांव सीकरी में एक वर्ग के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया। वहीं, काकरोली गांव में लोगों ने वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस समझाने पहुंची तो पथराव करने लगे। पुलिस और फोर्स ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा। मुसलमानों को वोट डालने से रोका जा रहास्थानीय निवासी मो. अखलाक ने बताया- ककरौली में जो मुसलमान वोट डालने जा रहा है, उसको रोका जा रहा है। पुलिस लोगों के साथ मारपीट कर रही है। हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ाSSP अभिषेक सिंह ने बताया- ककरौली में दो पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ दिया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। गांव खेड़ी फिरोजाबाद में भी लोगों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाया। मीरापुर में दो महिलाओं के बीच टक्कर मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रालोद ने मिथलेश पाल को टिकट दिया। उन्होंने कादिर राणा के 2009 में सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव लड़ा और जीतीं। अब उनके सामने सपा के टिकट पर कादिर राणा की बहू सम्बुल राणा हैं। यह चुनाव दोनों का पॉलिटिकल करियर तय करेगा। मीरापुर में 11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। यहां 328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 3 लाख 24 हजार 571 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सपा और रालोद प्रत्याशियों के बीच मुकाबला मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना को जबकि भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही रालोद ने पूर्व विधायक मिथलेश पाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। हालांकि बसपा से शाहनजर, आसपा से जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम के अरशद राना सहित चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी हैं। बावजूद प्रमुख मुकाबला सपा और रालोद प्रत्याशियों के बीच ही सिमटने के आसार हैं। ---------------------- अब पढ़िए चुनावी कवरेज की मेन खबर... मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव, दरोगा ने पिस्टल लहराई:फोर्स ने लाठी लेकर भीड़ को खदेड़ा; सुम्बुल राणा बोलीं- वोट नहीं डालने दिया जा रहा यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान बवाल हो गया। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भागकर जान बचाई। अफरातफरी के बीच दरोगा ने पिस्टल निकाल ली। फिर फोर्स ने भीड़ को खदेड़ा। फोर्स के साथ SSP भी पहुंच गए हैं। मौके पर तनाव है। पढ़ें पूरी खबर...
सहारनपुर में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद और कोर्ट के सर्वे के आदेश को लेकर चिंता व्यक्त की है। मौलाना मदनी ने कहा कि इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर सांप्रदायिक तत्व देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही हैं। ऐतिहासिक संदर्भों को दोबारा वर्णित करने की कोशिशें राष्ट्रीय अखंडता के लिए किसी भी तरह से अनुकूल नहीं हैं। मौलाना मदनी ने कहा-देश ने बाबरी मस्जिद की शहादत सहन की है और उसके प्रभावों से आज भी जूझ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 लागू किया गया था ताकि देश मस्जिद-मंदिर विवादों का केंद्र न बनने पाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाबरी मस्जिद मामले में निर्णय सुनाते हुए इस कानून को अनिवार्य बताया था, लेकिन कोर्ट आज इसे नजरअंदाज कर के फैसले दे रही है। उन्होंने कहा-गुजरते दिन के साथ कहीं न कहीं मस्जिद का विवाद खड़ा किया जा रहा है और फिर सच्चाई जानने के नाम पर कोर्ट से सर्वेक्षण की अनुमति ली जा रही है। इस सर्वे को मीडिया द्वारा दो समुदायों के बीच दीवार बनाने के लिए का इस्तेमाल किया जा रहा है।मौलाना मदनी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट को फैसला लेते समय ये जरूर देखना चाहिए कि देश और समाज पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे। मौलाना मदनी ने कहा-मस्जिद इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। यदि आवश्यकता पड़ी, तो जमीअत-ए-उलमा हिंद कानूनी कार्रवाई में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने देश के सभी नागरिकों से कानून-व्यवस्था की स्थापना के लिए धैर्य और सहनशीलता बनाए रखें और ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे संप्रदायिक शक्तियों के षडयंत्र कामयाब हो।
क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं? क्या ऑनलाइन शॉपिंग एप पर आपको ललचाने वाले ऑफर आते हैं? जैसे 10 हजार की वाशिंग मशीन सिर्फ 3 हजार रुपए या फिर ब्रांडेड ईयर फोन सिर्फ 160 रुपए में। यदि हां तो ऐसे लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें। ये ऑफर्स आपकी जेब ढीली कर सकते हैं। शहर में लगभग 8 से 10 लोग रोज इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं। फिशिंग एप के जरिए हो रही ठगी त्योहार और शादी-विवाह के मौसम में ठगी के नए तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ठगों ने जितने भी बड़े ऑनलाइन शॉपिंग एप हैं, उनके नकली एप तैयार किए हैं। जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट व अन्य। इन नकली एप को फिशिंग एप भी कहते हैं। इन पर ओरिजिनल शॉपिंग एप जैसे ही लोगो रहते हैं। इनके पेज सोशल मीडिया के विभिन्न एप पर शो होते हैं। सोशल मीडिया चलाते-चलाते लोग इनके शिकार बन जाते हैं। 10 हजार का प्रोडक्ट सिर्फ 3 से 4 हजार में करते हैं ऑफरइस तरह के फिशिंग एप पर ठग इतने लुभावने ऑफर देते हैं कि लोग उनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं। जैसे कोई 10 हजार रुपए का प्रोडक्ट या आइटम उसी दिन विशेष ऑफर में सिर्फ 2 से 4 हजार रुपए में मिल रहा होता है। ऐसे ऑफर को जब लोग कंपनी के ओरिजिनल ऑनलाइन शॉपिंग एप पर देखते हैं, तो वहां कोई ऑफर नहीं होता। ऐसे में वह फिशिंग एप पर ही वापस लौट कर ऑर्डर करते हैं। ऑर्डर में COD का ऑप्शन नहींजब लोग इस लुभावने ऑफर में फंस कर ऑर्डर करने जाते हैं, तो इसमें कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प ही नहीं होता। सिर्फ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व ऑनलाइन UPI ट्रांजैक्शन से ही पेमेंट होता है। जिस पर ज्यादातर लोग UPI से पेमेंट करते हैं। इसके बाद न तो उनका ऑनलाइन ऑर्डर वेबसाइट पर ट्रैक होता है न ही ऑर्डर की डिलीवरी होती है। हर दिन आ रहे हैं ऐसे केसग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के हर शहर में हर दिन ऐसे कई केस आते हैं। सिर्फ ग्वालियर में ही 8 से 10 केस प्रतिदिन हो रहे हैं। जिसमें 80 फीसदी मामलों में ठगी की रकम दो से तीन हजार होने पर वह थानों तक भी नहीं पहुंचते हैं। कोई आवेदन लेकर साइबर क्राइम पहुंचता है तो उसे रिकॉर्ड में लिया जाता है। ठगी के कुछ मामले जो साइबर क्राइम टीम तक पहुंचेकेस-1- ग्वालियर के मुरार निवासी आरपी सिंह कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक्टिव थे। इस दौरान एक लिंक पर क्लिक करने से पेज खुला। उसमें फ्लिपकार्ट जैसा लोगो लगा था। उनको बोट कंपनी के ईयर फोन जिनकी कीमत 2500 रुपए थी, वो सिर्फ 160 रुपए में ऑफर हुए थे। जिस पर आरपी सिंह ने ऑर्डर प्लेस कर दिया। पेमेंट में ऑनलाइन का विकल्प था, जिस पर उन्होंने UPI से पेमेंट कर दिया। इसके बाद न तो ऑनलाइन ऑर्डर ट्रैक हुआ न ही डिलीवरी हुई।केस-2- लश्कर निवासी संगीता देवी के इंस्टाग्राम पर एक पेज ओपन हुआ था। जिसमें उनको 12 हजार रुपए की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन अमेजन पर सिर्फ 4 हजार रुपए में ऑफर हुई थी। जब संगीता ने अमेजन पर जाकर ऑफर चेक किया तो वहां ऐसा कोई ऑफर नहीं था। इस पर वह वापस पेज पर आई तो यहां उन्होंने वही ऑफर देखा। संगीता ने यहां अपने कैश ऑन डिलीवरी पर प्रोडक्ट खरीदने का सोचा, लेकिन उसमें यह विकल्प नहीं था। इसके बाद उन्होंने UPI से भुगतान किया, लेकिन 15 दिन बाद भी वाशिंग मशीन नहीं आई। ग्वालियर के साइबर क्राइम थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि- इस तरह से ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। विशेषकर त्योहार के सीजन में ऐसे केस ज्यादा आते हैं। इसमें डिलीवरी होती ही नहीं है या होती है तो बहुत खराब होती है। हम लगातार इनकी जांच कर ठगों को ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं।
राइजिंग राजस्थान से पहले शिक्षा विभाग की अनूठी पहल:2 करोड़ निवेश कर बदल सकेंगे सरकारी स्कूलों का नाम
राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अनूठी शुरुआत की है। जिसके तहत प्रदेश के 51 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को अब आप अपना या फिर अपने परिजनों का नाम दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए निवेशकों को राजस्थान के शिक्षा विभाग की आर्थिक मदद करनी होगी। जिसकी न्यूनतम राशि 2 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजस्थान में कोई भी बच्ची फर्श पर बैठकर न पढ़े यह हमारा विजन है। इसको साकार करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। बालिका शिक्षा पर हमारा विशेष जोर है। दिलावर ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 138 भामाशाह ने शिक्षा विभाग में एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया। स्कूल का नाम दानदाता के नाम पर किया जाएगा ऐसे में अगर अब कोई भी दानदाता 2 करोड़ से अधिक रुपए स्कूल में निवेश करता है। स्कूल का नाम दानदाता के नाम पर किया जाएगा, सरकार की ऐसे योजना है। ऐसे में आप किसी भी स्कूल को दान देकर उसे अपने या फिर अपने परिजनों के नाम से स्कूल का नाम रख सकते हैं। बुधवार को राइजिंग राजस्थान के तहत कोलकाता दौरे पर कोलकाता में व्यापारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे जुड़कर आप राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प करने में सहभागी बन सकते है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और विदेश में मारवाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं। आपका अपनी मातृभूमि से जुड़ाव भी है। इसलिए हम पहले वहां जा रहे है, जहां मारवाड़ी अधिक है। शुरुआत मुंबई से की जहां हमारी अपील पर राजस्थानी प्रवासियों ने शिक्षा विभाग के साथ 116 करोड़ रुपए के सहमति पत्र पर गत 6 नवंबर को जयपुर में हस्ताक्षर किए है। अब आपसे भी सहयोग मांगने कोलकाता आए है। उम्मीद है कि आप सब लोग भी बढ़-चढ़कर दान देकर राजस्थान के छात्र - छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा की राजस्थान में 19 हजार प्राथमिक स्कूल, 16 हजार माध्यमिक स्कूल और 26 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालय है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हमने कुछ प्राथमिकताएं तय की है। कौन - कौन से क्षेत्र हैं, जहां दानदाता पैसा लगा सकते हैं उनका निर्धारण किया है। स्कूलों में आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास रूम के लिए हम आपके प्रस्ताव आमंत्रित करते है। स्कूलों में सोलर पैनल, स्पोर्ट, कक्षा कक्ष, स्कूल भवन निर्माण में निवेश कर आप सरकार के सहभागी बन सकते है।
भरतपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शत्रुघ्न तिवारी के खिलाफ भरतपुर के ही खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है। जयपुर में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्यालय में शिकायत कर भरतपुर के खिलाड़ियों ने कहा कि शत्रुघ्न तिवारी ने खेल और खिलाड़ियों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। वह बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों से मोटा पैसा लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर राजस्थान से खिलाते हैं। जबकि राजस्थान के खिलाड़ियों का टीए और डीए तक खा जाते हैं। इसके सबूत आज हमने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को दिए हैं। ताकि शत्रुघ्न तिवारी के खिलाफ सख्त एक्शन हो सके। वहीं शत्रुघ्न तिवारी ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। सेक्रेटरी ने मुझसे मांगें पैसे राजू ने कहा कि मेरा राजस्थान स्टेट अंडर-19 चैंपियनशिप की भरतपुर टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सलेक्शन हुआ था। लेकिन बीच टूर्नामेंट के दौरान मुझे सिर्फ एक मैच खेलने के लिए जयपुर बुलाया गया। वह मैच भी बारिश में धूल गया। जिसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टीए और डीए के तौर पर मुझे 4147 रुपए की राशि दी गई। लेकिन जैसे ही यह बात भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी को पता चली। तो उन्होंने मुझे फोन कर कर कहा तेरे पास जितने भी रुपए आए हैं। उसमें से 2000 रुपए रखकर तू बाकी सारे पैसे टीम के मैनेजर रूपेंद्र को दे दे। क्योंकि टीम में 20 खिलाड़ी गए हैं। हमें सबको बराबर पैसे बांटने हैं। इसके बाद भी जब मैं उनके अकाउंट में पैसे नहीं भेजे। तो शत्रुघ्न तिवारी ने दूसरे खिलाड़ियों के माध्यम से मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों से कहलवाया कि अगर मैं मेरा टीए डीए नहीं दूंगा। तो भविष्य में कभी भरतपुर से क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। वह मेरा कैरियर बर्बाद कर देंगे। जिससे परेशान होकर अब मैंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से गुहार लगाई है। मैंने शत्रुघ्न तिवारी की कॉल रिकॉर्डिंग भी खेल मंत्री को सौंपी है। मुझे उम्मीद है कि सरकार मेरी पीड़ा को सुन न्याय दिलाएगी। भरतपुर के खिलाड़ियों को डरते है शत्रुघ्न भरतपुर के रहने वाले सौरभ कुमार गोदारा ने कहा कि मेरा राजस्थान अंडर-19 चैंपियनशिप में सिलेक्शन हो गया था। इसके बाद टीम के मैनेजर रूपेंद्र उर्फ राइडर नहीं मुझसे कहा कि चुन्नू भैया ने बोला है कि 2000 रुपए दे तभी क्वार्टर फाइनल में सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद मैं डर कर उनके फोन पर नंबर पर 2000 रुपए भेजें। इसके बाद जब टूर्नामेंट खत्म हुआ तो मेरे पास 8147 रुपए टीए डीए के रूप में मेरे खाते में आए। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी शत्रुघ्न तिवारी को मिली। तो उन्होंने फोन कर मेरे से 1500 रुपए मांगना शुरू कर दिया। जब मैंने उन्हें 1500 रुपए नहीं दिए। तो उन्होंने मुझे भविष्य में भरतपुर से नहीं खिलाने की धमकी भी दी। सौरभ ने कहा कि शत्रुघ्न तिवारी सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ इसी तरह का बर्ताव कर उनसे चौथवसूली करते हैं। लेकिन मेरी तरह दूसरे खिलाड़ी अपने करियर खराब होने के डर की वजह से उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। इसलिए आज मैंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मिल भरतपुर के खिलाड़ियों की पीड़ा जाहिर की है। हमें उम्मीद है कि सरकार शत्रुघ्न तिवारी को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच कर हम जैसे खिलाड़ियों को न्याय देगी। तिवारी फर्जी दस्तावेजों से खिला रहे खिलाड़ी भरतपुर में क्रिकेट एकेडमी संचालित करने वाले मोनू सत्येंद्र रौतवार ने कहा कि शत्रुघ्न तिवारी ने पूरे जिले की क्रिकेट में तानाशाही मचा रखी है। वह फर्जी तरीके से आगरा और दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को भरतपुर से फर्जी दस्तावेज बनाकर राजस्थान में खिला रहा है। जिसमें कार्तिक शर्मा, अनमोल शर्मा, कुश सोलंकी, ध्रुव,अनुज पाराशर, दिलीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है। जिनके दस्तावेजों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न भरतपुर में अपने दोस्त अवधेश खटाना के साथ मिलकर एस आर क्रिकेट एकेडमी संचालित कर रहा है। जहां के खिलाड़ियों को में टीम में शामिल किया जाता है। इसके साथ ही शत्रुघ्न और उनके साथ ही टीम में सिलेक्शन के लिए बाकी खिलाड़ियों पर भी एस आर एकेडमी ज्वाइन करने का दबाव बनाते है। इसके साथ ही 12 जिला क्रिकेट संघ में भी शत्रुघ्न के परिजन सदस्य हैं जिसकी जांच होनी चाहिए। मोनू ने कहा कि टीम में सिलेक्शन के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने वाले शत्रुघ्न तिवारी के भ्रष्टाचार पर ऑनलाइन पेमेंट के बाद जब अंकुश लगा। तो वह खिलाड़ियों पर दबाव बनाकर टीए डीए हड़पने लगा है। भरतपुर के सभी खिलाड़ी शत्रुघ्न की इस लूप से काफी परेशान है। जिसको लेकर आज हमने खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री और खेल मंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाई है। हमने शत्रुघ्न की कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ही कई अहम सबूत भी मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को सौंप हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस मामले पर सख्त एक्शन लेगी। मुझ पर लगे झूठे और बेबुनियाद आरोप भरतपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद है। भरतपुर द्वारा अंडर-19 के लिए 20 खिलाड़ियों को भेजा गया था। जबकि बीसीसीआई से महज 16 खिलाड़ियों के अकाउंट में ही पैसा आया था। इसलिए हमने सभी खिलाड़ियों में बराबर पैसे बांटने के लिए कुछ खिलाड़ियों से टीए डीए मांगा था। यह काम सिर्फ भरतपुर ही नहीं बल्कि, प्रदेश के दूसरे जिला क्रिकेट संघ भी कर रहे हैं। लेकिन भरतपुर की कुछ क्रिकेट एकेडमी मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आरोप लगा रही है। ताकि वह खुद जिला क्रिकेट संघ में एंट्री हासिल कर भ्रष्टाचार कर सके। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, मैंने भरतपुर के क्रिकेट के लिए अपना जीवन दिया है।
राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पात्रता परीक्षा में पूछे गए सवालों और जवाब को लेकर आपत्ति भी मांगी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 100 रुपए फीस देकर 28 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद आपत्तियों के निपटारे के बाद चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करेगा। जिसके आधार पर ही अभियर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को था इंतजार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 27-28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल चार चरणों में आयोजित की गई थी। इन चारों चरणों की औसत उपस्थिति 89.30 फीसदी रही थी। इस परीक्षा में 13 लाख 4,144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 11 लाख 64,554 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आंसर की जारी कर पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे CET ग्रेजुएशन के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इसको लेकर 25 से 28 सितंबर के बीच प्रदेशभर में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ऐसे देखें आंसर-की
सीकर में सर्द हवाओं से तापमान में आई गिरावट:नवंबर में दिसंबर की सर्दी का एहसास, जेट विंड्स एक्टिव
शेखावाटी में उत्तरी हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ने लगा है। बुधवार को भी सुबह जिले में कई जगह हल्का कोहरा छाया रहा और दोपहर में सर्द हवाओं के साथ मौसम ठंडा बना रहा। लोग सुबह-शाम घर से गर्म कपड़े पहन कर निकलने लगे हैं। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। सर्द हवाएं चलने से तापमान में मामूली गिरावट आई है। मौसमी बदलाव के कारण दिनचर्या में परिवर्तन नजर आने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ेगी। सीकर में पिछले एक सप्ताह से लगातार दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने लगा है। जिला मुख्यालय पर आज भी ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में नमी होने के कारण धूप में तेजी रही। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल 2 से 3 दिन जिले में ज्यादा कोहरा छाने के आसार नहीं है। हालांकि, जिले में अगले दो से तीन दिन न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष लाभ होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में जेट विंड्स का आना शुरू हो गया है। इससे अन्य राज्यों के तापमान में भी गिरावट होना शुरू हो चुकी है।
7 फरवरी 2023 को खंडवा के ताल्याधड़ के जंगल में हनुमान मंदिर पर लंगोट चढ़ाने जा रहे फूफा तुलसीराम और भतीजे बद्रीलाल यादव पर 13 लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। उनके दम तोड़ने तक बल्लम और फरसे से चेहरे को गोदते रहे, फिर पत्थर से कुचल दिया। चेहरा गोदते समय फूफा-भतीजे की आंखें बाहर निकल आई थीं। इस दोहरे हत्याकांड में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुष्पद पाठक की कोर्ट ने 18 नवंबर को 85 पेज का फैसला सुनाया है। इसमें पंजाब के केस का हवाला देते हुए कहा, 'आरोपियों के कृत्य के कारण यह हत्याकांड हुआ है, ऐसे में आरोपीगण को कम दंड से दंडित किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। इसलिए आरोपीगण पर धारा 341, 148, 302, 149 (दो शीर्ष) धाराओं में आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड लगाया जाता है।' फैसले को लेकर मृतकों के परिवार वाले ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा- अब जाकर न्याय मिला। मंदिर निर्माण के ठेके को लेकर दो दोस्त बने दुश्मनमामला 7 फरवरी 2023 को खालवा थाना क्षेत्र के नामापुर गांव का है। गांव में ही रहने वाले बद्री यादव (40) और तुलसीराम यादव (55) बाइक से तालाधड़ जंगल के हनुमान मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान जंगल की पुलिया के पास घात लगाकर बैठे 13 लोगों ने उन पर कुल्हाड़ी, फरसा और बल्लम से हमला कर हत्या कर दी। वारदात से आक्रोशित मृतकों के परिजन धरने पर बैठ गए और पुलिस को शव नहीं उठाने दिए। पुलिस के आश्वासन के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। पुलिस की ही मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। जांच में सामने आया कि दोहरे हत्याकांड को बद्री के पुराने दोस्त और रिश्तेदार माखन यादव ने अंजाम दिया था। 2017 में मंदिर निर्माण के ठेके को लेकर बद्री और माखन के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच फायरिंग तक हो गई थी। इसके बाद बद्री और माखन ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। 2021 में बद्री ने माखन को पीटा था, तब माखन की शिकायत पर बद्री को जेल भी जाना पड़ा था। बद्री का बेटा और रिश्तेदार डरकर भागे, लौटे तो लाशें मिलींबद्री के बेटे तूफान ने बताया कि मंदिर जाने के दौरान वह पिता की गाड़ी से काफी पीछे चल रहा था। एक चाचा और दादा भी साथ में थे। मारपीट होते देख वे डर गए थे। गांव वापस गए और फिर कुछ लोगों को साथ लेकर लौटे। वहां दोनों के शव पड़े मिले। आरोपी भाग चुके थे। डायल 100 को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सुनील मकवाना, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट गणेश पाटीदार ने मौका मुआयना कर सैंपल लिए थे। पोस्टमार्टम में पता चला कि बद्री के सिर और चेहरे पर आठ घाव थे। गर्दन पर गहरा घाव था। तुलसीराम का चेहरा पत्थर से कुचला गया था। टीनशेड की राशि मंजूर हुई थी, सीमेंट की छत डालने कह रहा थातुलसीराम के बेटे दुर्गालाल यादव ने बताया कि बद्री उनके मामा जगदीश यादव के लड़के थे। वे सरकारी और प्राइवेट बिल्डिंग बनाने के लिए ठेके लेते थे। गांव के हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए सरकार ने टीनशेड चबूतरा स्वीकृत किया था। यह काम बद्रीलाल को मिला था। इस पर माखन ने विवाद किया और कहने लगा कि टीनशेड की बजाय मंदिर के ऊपर सीमेंट-कांक्रीट की छत डलेगी। प्रशासन ने टीनशेड के लिए राशि मंजूर की थी, इतने पैसे में छत डलना मुश्किल था। इसी को लेकर दोनों के बीच बैर ठन गया। सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार, मृतकों से भी नातानामापुर गांव यादव बहुल है। अधिकांश परिवार दूध का व्यवसाय करते हैं। हत्याकांड में आरोपी और मृतक के परिवार भी यादव समाज से हैं। अलग कुटुम्ब और गोत्र होने से इनके बीच विवाद होता रहता था। बद्री कोंडल्या गोत्र से तो माखन का परिवार गांवडिया गोत्र से संबंध रखता है। हत्याकांड के सभी 13 आरोपी एक ही परिवार से हैं। मुख्य आरोपी माखन के पिता रामनाथ, भाई गोपाल, बड़े पापा काशीराम, बड़े पापा का लड़का संतोष, हुकुमंचद, मिश्रीलाल, दौलत, काका रूपराम, केवलराम और चचेरा भाई बसंत, मन्नू उर्फ महेश जेल में हैं। डर के कारण पढ़ाई छूटी, शादी नहीं हो पा रहीनामापुर गांव में आज भी तनाव और दहशत का माहौल है। बद्रीलाल के पोते-पोती की पढ़ाई छूट गई है। 12-14 साल की उम्र में बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। छोटे बेटे की शादी नहीं हो पाई है। तुलसीराम के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके जिंदा रहते ही पांचों की शादी हो गई थी। पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट समेत 18 गवाहों के बयान हुएकोर्ट में सुनवाई के दौरान 18 गवाहों के बयान हुए थे। इनमें पुलिस, परिजन सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट शामिल हैं। आई विटनेस के तौर पर जगदीश, अर्जुन, दुर्गालाल के बयान हुए। इनके बयान का समर्थन तूफान, रेखाबाई, छायाबाई ने किया। माखन यादव की गिरफ्तारी, मेमोरेंडम, जब्ती और तस्दीक पंचनामा भी सबूत के तौर पर पेश किए गए। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अरुण कुमार सिंह, घटनास्थल का नक्शा बनाने वाले संजय सिंह तोमर, इन्वेस्टिगेशन करने वाले टीआई गणपत कनेल के बतौर गवाह बयान दर्ज किए गए थे। 1 साल, 9 माह 11 दिन बाद फैसला; मृत्युदंड मांगा थाअभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे एडीपीओ अनिल सिंह चौहान के मुताबिक, आरोपियों की रंजिश बद्रीलाल से थी लेकिन उन्होंने तुलसीराम की भी हत्या कर दी। साक्ष्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 5 गवाह ऐसे थे, जिन्होंने वारदात को देखा था। अभियोजन की ओर से मृत्युदंड की मांग की गई थी। न्यायाधीश पुष्पक पाठक ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी है। घटना के 1 साल, 9 माह, 11 दिन बाद फैसला आया है। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... खंडवा में फूफा और भतीजे का मर्डर: जंगल के मंदिर गए तो घात लगाए बदमाशों ने आंखें फोड़ीं, खून से सनी लाशें रास्ते पर फेंकी खंडवा में मंगलवार तड़के दो लोगों की खून से सनी लाशें जंगल में सड़क के रास्ते में मिली। घटना, आदिवासी बहुल थाना खालवा क्षेत्र के गांव देवली की है। यहां जंगल में बने मंदिर में दर्शन के लिए फूफा व भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ। घात लगाए बदमाशों ने आंखे फोड़ दी और शवों को रास्ते पर फेंक दिया। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
तेज उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं के आने से शहर का दिन-रात का पारा तेजी से गिरा। न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री रहा। पहली बार दिन-रात का पारा सामान्य से कम रहा। नवंबर के तीसरे सप्ताह में ही कंपकंपाने वाली सर्दी ने अचरज में डाल दिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे कोहरा और धुंध बनी रहेगी। वहीं गुरुवार सुबह कोहरा देखने को मिला। नवंबर में ही कड़ाके की ठंड नवंबर का पहला पखवाड़ा बेहद गर्म रहा। 13 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव दिखा। 19 नवंबर के बाद से उत्तर-पश्चिमी तेज हवाएं चलने लगी। हवा की रफ्तार सुबह और दिन में 25 से 30 किमी प्रति घंटा हो गई। इसका असर यह पड़ा कि दिन-रात का तापमान काफी गिर गया। अधिकतम तापमान में भी दर्ज की गई गिरावट रात को पड़ी कड़ाके की सर्दी तेज सर्द हवाएं चलने से रात का पारा तेजी से गिर गया। न्यूनतम तापमान 13.5 से 10.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम रह गया। इसी तरह दिन का तापमान 25.4 से 25.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री कम था। बुधवार को सीजन (नवंबर) के सबसे ठंडे दिन-रात रहे। कोहरे का जारी किया येलो अलर्ट गुरुवार की सुबह घना कोहरा था। लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण कोहरा जल्दी छंट गया। धुंध काफी देर तक रही। धुंध के कारण धूप में तेजी नहीं रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में कोहरा और धुंध बनी रहेगी। रेड जोन में पहुंचा शहर का प्रदूषण शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। दिल्ली की ओर से आ रहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़ा रही हैं। बुधवार को एक्यूआई 237 से बढ़कर 239 पहुंच गया। नेहरू नगर सेंटर का एक्यूआई रात में अपने चरम 318 पर पहुंच गया। यह रेड जोन में आता है। पीएम-10 की मात्रा मानक से 3 गुना अधिक शहर की हवा में धूल-धुएं के कणों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नेहरू नगर सेंटर पर पीएम 2.5 के कणों की संख्या अधिकतम 379 माइक्रोन प्रति घनमीटर हो गई। पीएम 2.5 का मानक 60 माइक्रोन प्रति घनमीटर है। पीएम-10 की मात्रा भी 284 माइक्रोन प्रति घनमीटर हो गई। यह मानक का लगभग तीन गुना है।
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में देर रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर मकान से अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण, कीमती घड़ियां और अन्य सामान चुरा कर ले गए। इसको लेकर पीड़ित ने भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि सर्द हवाओं का असर बढ़ने के साथ ही शहर में देर रात को मकानों में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है। खासतौर पर उन घरों को निशाना बनाया जा रहा है जहां पर रात के समय लोगों की आवाजाही कम हो। चोर दिन के समय इन मकानों की रेकी कर आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि अभी तक बड़ी गैंग पुलिस की पकड़ से दूर है।
राइजिंग राजस्थान में हुआ एमओयू:बीकानेर में स्थापित होगी छात्रा सैन्य अकादमी, 100 करोड़ का होगा निवेश
बीकानेर के जयमलसर गांव में जल्दी ही लड़कियों के लिए सैन्य अकादमी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए राइजिंग राजस्थान समिट में एक निजी संस्था और शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं।कोलकाता के दौरे पर पहुंचे शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात की और शिक्षा विभाग में निवेश को लेकर चर्चा की। बीकानेर के जयमलसर गांव में श्रीराम नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी की स्थापना की जाएगी। सैन्य एकेडमी के निर्माण में श्रीराम नारायण राठी ट्रस्ट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। सैनिक अकादमी की स्थापना के लिए यहां होटल ताज में आयोजित एक समारोह में श्रीराम नारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी तथा शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान शूरवीरों की भूमि है यहां के युवा देशभक्ति के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं और सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होते हैं। प्रदेश में अच्छे सैन्य स्कूल खोलने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश है कि प्रदेश के सभी संभागों में सैनिक स्कूल खोले जाए। हम मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर संभाग मुख्यालय पर सैनिक स्कूल खोलना चाहते हैं तथा वैदिक ज्ञान देने के लिए वैदिक पाठशालाओं की स्थापना करना चाहते हैं। श्री राम नारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी ने बीकानेर जिले के जयमालसर गांव में सैनिक स्कूल छात्रा खोलने की घोषणा की। जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही कर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। पांचू में 10 करोड़ का होगा निवेश बीकानेर के ही पांचू गांव में सेठ शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा 10 करोड़ का निवेश कर एक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन व एक महाविद्यालय भवन बनाए जाने की सहमति रखी है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल ने बताया कि वह पांचू गांव में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन बनाकर देंगे जिसकी लागत 5 करोड रुपए होगी। इसकी अतिरिक्त राज्य सरकार पांचू में राजकीय महाविद्यालय खोलती है और जमीन उपलब्ध कराएगी तो उनके ट्रस्ट द्वारा राजकीय महाविद्यालय का पूरा भवन बनाकर सरकार को दिया जाएगा। शंकर लाल ने यह भी घोषणा की कि वह कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पूरा भवन बनाकर देंगे।
इंदौर का एक श्मशान इन दिनों लाइटिंग से रोशन है। अगले तीन दिनों तक यहां महोत्सव मनेगा। दूर-दूर से भक्त श्मशान में आऐंगे। आज यहां सुंदर कांड की चौपाई गूजेंगी और भगवान भैरव की शोभायात्रा निकलेगी। भजनों और जलती चिता (संभवत) के बीच भंडारा होगा। 20 हजार भक्त भोजन प्रसादी लेंगे। हम बात कर रहे है इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम की। यहां 21 नवंबर से 23 नवंबर तक भैरव जयंती के मौके पर तीन दिनी भैरव जन्मोत्सव मनेगा। इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर श्मशान के अंदर बना है। यहां एक तरफ जलती चिता, राख नजर आती है, तो दूसरी तरफ आयोजन होते है। इन दिनों पूरे श्मशान को लाइटिंग से सजाया है। मंदिर के बाहर भी लाइटिंग लगी है। सजावट का ऐसा नजारा है कि लगता ही नहीं है कि यह श्मशान है। यहां बुधवार-रविवार के साथ ही अमावस और पूर्णिमा पर बाबा को चोला चढ़ाया जाता है। भोग अर्पित किया जाता है। अब जान लेते है जन्मोत्सव में होने वाले आयोजनों के बारे में 21 नवंबर को मुक्तिधाम में सुंदरकांड की चौपाई गूजेंगी। शाम 7.30 बजे यहां सुंदरकांड का पाठ होगा। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। रात करीब 12 बजे तक सुंदरकांड चलेगा। 22 नवंबर को चल समारोह और शोभायात्रा का आयोजन होगा। इसमें भगवान भैरव भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। शोभायात्रा शाम करीब 6 बजे मुक्तिधाम परिसर से ही निकलेगी, जो मल्हार आश्रम, चिकमंगलूर चौराहा सहित अन्य रास्तों से होते हुए वापस मुक्तिधाम मंदिर परिसर पर समाप्त होगी। इसमें भी भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। 23 नवंबर को मुक्तिधाम स्थित मंदिर में महाआरती, छप्पन भोग और भजन संध्या का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। इसके साथ ही भंडारा भी होगा। जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। खाने के स्टॉल लगाए जाऐंगे। जहां भक्त स्वयं अपने हाथों से परोसकर बफेट में प्रसादी लेंगे। भंडारे में रामबाजी, पुड़ी, नुक्ति, भजिए आदि व्यंजन बनेंगे। 14 सालों से निरंतर जारी है भंडारा मंदिर के मुख्य पुजारी दिलीप माने ने कहा कि तीन दिवसीय भैरव जन्मोत्सव के आयोजन होंगे। भंडारे में एक तरफ चिता जलती रहती है, दूसरे तरफ भक्त बाबा की प्रसादी ग्रहण करते है। 20 हजार भक्तों के लिए भोजन प्रसादी तैयार होगी। मंदिर करीब 60 से 70 साल पुराना है। भंडारे की शुरुआत 14 साल पहले हुई थी उस समय 200 से 400 लोग आते थे, इसके बाद भक्तों की संख्या बढ़ती गई। 4-5 हजार से यह संख्या आज 20 हजार तक पहुंच गई है। भक्तों ने बोले- श्मशान में डर नहीं लगता, मन्नतें पूरी होती हैं भक्त राखी गौड़ ने कहा कि उन्हें मंदिर में आते हुए 8 से 10 साल हो गए है। यहां की मान्यता है कि यहां जो भी मांगों वह पूरा होता है। यहां महिलाएं भी आती है। हम रात में भी भगवान के दर्शन करने आते है। भक्त रजत नामदेव ने कहा कि 10-12 सालों से वह मुक्तिधाम में बने भैरव बाबा के मंदिर में आ रहे है। यहां कई लोगों की मन्नतें पूरी हुई है। यह सिद्ध भैरव बाबा के नाम से जाने जाते है। कई सालों से यहां भंडारा चला आ रहा है। हर साल वे भंडारे में शामिल होते है। भक्त रोहित ने बताया कि 14 साल हो गए बाबा के यहां आते है। यहां बाबा सिद्ध है। दिल से आप कोई मन्नत मांगें तो वह पूरी होती है। यहां चिताएं भी जलती है, लेकिन हमें डर नहीं लगता है। यहां एक तरफ चिताएं जलती है, दूसरी तरफ भंडारा होता है।
हरियाणा के रेवाड़ी में एक इंजीनियर ने शातिर व्यक्ति ने 65 लाख रुपए की ठगी कर दी। आरोपी ने उसे 3 करोड़ रुपए का फ्लैट दिलाने का झांसा दिया था। साथ ही दुबई का 24 कैरेट सोना भी दिलाने की बात कही थी। आरोपी ने ना फ्लैट दिया और ना ही सोना दिया। पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरण नगर निवासी दीपक यादव ने कहा कि वह बैंगलोर में कार्यरत हैं। वह कुछ समय से महेंद्रगढ़ जिला के गांव बिहाली निवासी जयंत कुमार के संपर्क में था। आरोपी जयंत ने मुझसे कहा कि अगर मैं उसे कुछ पैसे दे दूं, तो वह दुबई से लाए गए उच्च गुणवत्ता वाले 24 कैरेट सोने की व्यवस्था कर देगा। वहीं आरोपी ने कहा कि अगर तुरंत 70 लाख रुपए का भुगतान कर दूं, तो वह गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक विला हाउस की व्यवस्था कर सकते हैं। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है तथा उसे 1 करोड़ में बेचा जा सकता है। क्योंकि यह एक विदेशी व्यक्ति का था जो इसे बेच रहा था। झांसे में आकर 65 लाख रुपए दिए आरोपी पर विश्वास कर दीपक यादव ने अपने खाते से उसके खाते में 65 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर शुरू में वह कहता रहा कि वह दस्तावेज तैयार कर रहा है। बाद में उसने कहा कि हरियाणा में चुनाव होने के कारण सब कुछ उसके बाद होगा। मगर बाद में उसने फोन बंद कर लिया। उसने मैसेज किया कि उसने मुझसे धोखाधड़ी से पैसे लिए हैं। आरोपी की पत्नी व पिता ने भी धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 1 से 3 दिसम्बर को:15 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर राजस्थान की ओर से पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 01, 02 व 03 दिसम्बर को होगी। परीक्षा दो पारियों में जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर LN मंत्री ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर की सीधी भर्ती परीक्षा 1, 2 व 3 दिसंबर को दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर पाली डॉ बजरंगसिंह को परीक्षा के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
भिलाई के स्मृति नगर थाने का डेरा बस्ती के 100 से अधिक लोगों ने घेराव कर दिया। पुलिसवालों के साथ नशे में जमकर हुज्जतबाजी की। चौकी प्रभारी और सीएसपी से धक्कामुक्की की गई। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल लूट के मामले में फरीद नगर स्थित बस्ती से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दुर्ग सेंट्रल जेल में आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे रायपुर मेकाहारा में भर्ती कराया गया। जैसे ही आरोपी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चौकी का घेराव कर दिया। उनकी माने तो आरोपी पिंटू नेताम को पुलिसकर्मियों ने पीटा है। पुलिस से धक्कामुक्की करती रही भीड़ सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को लूट की एक घटना हुई थी। स्मृति नगर चौकी ने इसमें लूट और अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में डेरा बस्ती निवासी पिंटू नेताम को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का मोबाइल और नगद रकम जब्त किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजन और बस्ती के सैकड़ों लोगों ने बुधवार रात को चौकी का घेराव कर दिया। नशे में थाने के बाहर हंगामा करते रहे। मना करने और काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान तीन थानों के टीआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूद रहने के बाद भी डेरा बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे। नशे की हालत में समझने को तैयार नहीं थे परिजन पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बारे में सेंट्रल जेल प्रबंधन जानकारी देगा, लेकिन परिजन पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाकर विरोध करते रहे। महिलाओं ने चौकी प्रभारी वंदिता से धक्कामुक्की कर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी से लाठी छीनने लगीं। मामला बेकाबू होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोग और आक्रोशित हो गए। इसके बाद भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। ........................... छत्तीसगढ़ में इस तरह से और भी खबर पढ़ें 1. बलरामपुर बवाल...थाने में हमला-तोड़फोड़ पर FIR:पुलिस-कस्टडी में हुई थी स्वास्थ्यकर्मी की मौत, शव का किया गया अंतिम संस्कार; पीड़ित परिवार से मिलेंगे बैज छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में हुई स्वास्थ्यकर्मी गुरुचरण मंडल की मौत को लेकर दो दिनों तक हंगामा चला। आज (शनिवार) को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, थाने में हमला और तोड़फोड़ करने वालों पर FIR दर्ज की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर 2. पुलिसकर्मियों पर तीरों-पत्थर से हमला, 3 TI सहित 16 घायल:सरगुजा के हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का विरोध; लाठीचार्ज में 12 ग्रामीण चोटिल छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। ग्रामीणों ने तीर और पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें डिप्टी कलेक्टर, 3 टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया, जिसमें कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को मतदान करने में महिलाओं से आगे पुरुष रहे। सुबह सर्दी के बीच वोटिंग की शुरुआत काफी धीमी रही। नौ बजे तक सिर्फ 5.73 फीसदी मतदान हुआ। जैसे-जैसे धूप खिलने लगी, मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर बढ़ने लगी। हालांकि सीसामऊ विधानसभा में पिछले दो चुनाव की अपेक्षा प्रतिशत कम रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 45.02 रहा तो पुरुषों का आंकड़ा 52.76 रहा। सुबह 7 बजे धीमा रहा मतदान उपचुनाव में मतदान के लिए 48 केंद्र और 275 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुबह साढ़े पांच बजे हर मतदेय स्थल पर 50-50 मॉकपोल के माध्यम से ईवीएम का टेस्ट किया गया। सुबह सात बजे वोट की चोट शुरू हुई। हालांकि सुबह शुरुआती 2 घंटे में मतदान बेहद धीमा रहा। सुबह 9 से 11 बजे के बीच 10.12 फीसदी ने मतदान किया। सर्वाधिक मतदान सुबह 11 से 1 बजे सर्वाधिक मतदान सुबह 11 से एक बजे के बीच हुआ। धूप में 12.62 फीसदी मतदाता केंद्रों पर पहुंचे। दोपहर एक से अपराह्न तीन बजे के बीच 11.76 फीसदी मतदाताओं ने वोट की चोट की। हालांकि अंतिम दो घंटे में उम्मीद से काफी कम वोटिंग हुई। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के बीच सिर्फ 8.84 फीसदी मतदान हुआ। 12 साल बाद 50 फीसदी से कम मतदान 12 साल बाद सीसामऊ विधानसभा में 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है। वर्ष 2012 में 51.95 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में 56.65 फीसदी मतदान हुआ तो वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में 56.85 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत समय- मतदान पुरुष- मतदान महिलासुबह 9 बजे तक- 5.73 फीसदी- 7.30 फीसदीसुबह 11 बजे तक- 15.91 फीसदी- 19.04 फीसदीदोपहर 1 बजे तक- 28.53 फीसदी- 32.72 फीसदीअपराह्न 3 बजे तक- 40.29 फीसदी- 44.54 फीसदीशाम 5 बजे तक- 49.13 फीसदी- 52.76 फीसदी
मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिख रही है। किस तरह से ये बाउंसर टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों से हाथापाई कर रहे हैं। उन्हें डरा धमका रहे हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन अब ये वीडियो सामने आया है।वीडियो में साफ दिख रही मारपीट जो वीडियो सामने आया है उसमें बाउंसर्स द्वारा की जा रही मारपीट साफ नजर आ रही है। किस तरह उन्होंने टोल के स्टाफ को रोका, गिरेबान पकड़कर मारना शुरू कर दिया। बाउंसर्स बार-बार आते और स्टाफ से बदत्तमीजी करते हैं। एक महिला स्टाफ भी इस बीच आती है वो बीचबचाव का प्रयास करती है लेकिन उसकी कोशिश फेल हो जाती है। बाउंसर्स ने की थी स्टाफ पर उठाया हाथ दरअसल तीन दिन पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर गुरुग्राम के नेटवर्क बुल्स कंपनी के बाउंसरों ने जमकर मारपीट की थी। टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों को दौड़ा दौड़कर पीटा था। पुलिस ने तीन बाउंसरों को पकड़ लिया। टोल प्लाजा मैनेजर श्याम ठाकुर ने आरोपी बाउंसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे काशी टोल प्लाजा के मैनेजर श्याम ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर दो बजे काशी टोल प्लाजा से हरियाणा गुरुग्राम स्थित नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ गौरव लांबा उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारी के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी में पीछे दूसरी गाड़ी में उनके बाउंसर थे।आरोप है कि गौरव लांबा की कार पर फास्टैग नहीं था।टोल टैक्स मांगने पर भड़के थे बाउंसर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने चालक से टोल टैक्स मांगा तो तीन बाउंसरों ने कर्मचारियों से गाली गलौज कर दी। टोल कर्मचारी पवन राठी ने विरोध किया तो तीनों बाउंसर ने उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर दूसरे कर्मचारी आ गए। तीनों बाउंसरों को पकड़ लिया। हंगामे और मारपीट की सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों बाउंसरों को पकड़कर थाने ले गए। गौरव लांबा भी थाने पहुंच गए। काफी देर दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास होता रहा। बाद में टोल कर्मचारी श्याम ठाकुर ने प्रदीप, अनूप निवासीगण सेक्टर 84 गुरुग्राम, मोहित निवासी सेक्टर 49 बल्लभगढ़ के खिलाफ मारपीट के मामले रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गौरव लांबा चुपचाप निकल गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गौरव लांबा के बाउंसरों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसके मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है।