मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल
सिलचर। गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में आरोपी जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया (Bhagwanpuria) को पंजाब से सिलचर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस आरोपी को भटिंडा जेल से ...
चार दोस्तों ने बनाया हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, अब 30 साथी जरूरमंदों के मददगार बन गए
पाली | वर्ष 2020 में चार दोस्तों ने मिलकर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की स्थापन की। फाउंडेशन का उद्देश्य शहर के जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। पांच साल के कार्य को देख अब शहर के 30 लोग सदस्य के रूप में जुट चुके हैं। इनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। संस्था अध्यक्ष महेंद्र पुरी ने बताया कि जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद और जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए इसका संगठन तैयार किया गया था। संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों और असहाय परिवारों की मदद, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना, बेटियों की शादी करवाना और घरेलू सामग्री उपलब्ध करवाना सहित सामाजिक स्तर पर कई काम करवा रहे हैं। यहां संपर्क करें : पता - नया गांव रोड पाली मोबाइल नंबर - 9950084845 ई-मेल - mahenpuri@gmail.com क्यों शुरू हुआ फाउंडेशन : संस्था के अध्यक्ष बताते हैं कि वे पहले किसी सामाजिक संगठन के सदस्य थे। कुछ साल तक उसमें काम करने के बाद लगा कि अब उन्हें भी आगे आकर समाज सेवा करनी चाहिए। पांच साल में फाउंडेशन ने ग़रीब परिवार की 6 लड़कियों की शादी करवाई, सरकारी स्कूलों में जूते, बैग पानी की बोटल, कन्या छात्रावास में कैमरे लगवाए, ज़रुरतमंद बच्चों को स्कूल फीस जमा करवाने, रक्तदान शिविर सहित कई सेवा कार्य जारी रखे हैं। जैसा कि संस्था अध्यक्ष महेंद्र पुरी ने भास्कर को बताया ।
शिवपुरी जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिला और विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यहां पेरेंट्स किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म की जबरन खरीददारी और स्कूल फीस से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। कंट्रोल रूम में सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों की शिकायतें ली जाएंगी। पेरेंट्स ईमेल, व्हाट्सएप या लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिक्षकों द्वारा कोचिंग या निजी ट्यूशन चलाने की शिकायत भी की जा सकती है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला शिक्षा केंद्र में स्थापित किया गया है। इसकी प्रभारी शालिनी दिनकर हैं। इनके अलावा सहायक अधिकारी अतर सिंह राजौरिया भी नियुक्त किए गए हैं। कड़ी कार्रवाई की जाएगीप्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी आठ विकासखंडों - कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, पिछोर, करैरा, नरवर, पोहरी और शिवपुरी में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। हर विकासखंड में एक अधिकारी और एक बीआरसीसी की नियुक्ति की गई है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बिना किसी झिझक के अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। इससे छात्रों और अभिभावकों का शोषण रोका जा सकेगा। शिवपुरी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र, शिवपुरी प्रभारी शालिनी दिनकर (संचालक) – 7869787862 सहायक अधिकारी अतर सिंह राजौरिया – 9893092019 ईमेल: zskshivpuri@gmail.com विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम 1. कोलारस अधिकारी: राहुल भार्गव (विकासखंड शिक्षा अधिकारी) – 8966951963 बीआरसीसी: के.पी. जैन – 9826236301 ईमेल: brcckolaras11@gmail.com 2. बदरवास अधिकारी: ए.के. रोहित – 9425488254 बीआरसीसी: अंगद सिंह तोमर – 8085603045 ईमेल: brcbaderwas@rediffmail.com 3. खनियाधाना अधिकारी: प्रकाश सूर्यवंशी – 9424784558 बीआरसीसी: संजय कुमार भदौरिया – 9425490179 ईमेल: brcckhaniadhana@gmail.com 4. पिछोर अधिकारी: विनोद गुप्ता – 9406980006 बीआरसीसी: सुरेश गुप्ता – 8959619805 ईमेल: brcc.pichhore1@gmail.com 5. करैरा अधिकारी: स्वीटी मंगल – 7354046495 बीआरसीसी: विनोद तिवारी – 7000407828 ईमेल: brcckarerashiv@gmail.com 6. नरवर अधिकारी: रामकृष्ण शिवहरे – 9893822681 बीआरसीसी: प्रदीप अवस्थी ईमेल: brcc.narwar@gmail.com 7. पोहरी अधिकारी: अवधेश तोमर – 9893709856 बीआरसीसी: शिवचरण लाल जाटव – 7000560737 ईमेल: pohari.brcc@gmail.com 8. शिवपुरी अधिकारी: मनोज निगम – 9981494517 बीआरसीसी: बालकृष्ण ओझा – 9425764636 ईमेल: brccshivpuri@mp.gov.in
हीरो बनने आए लेकिन बन गए बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन, एक क्लिक में पढ़िएAmrish Puri का पूरा फ़िल्मी सफर
जब बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन को 20 दिन तक नसीब नही हुई सूरज की रौशनी, जानेAmrish Puri का ये दिलचस्प किस्सा
Happy Birthday Amrish Puri:लाहौर में जन्मे अमरीश पूरी जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक,दिलचस्प है फिल्मी सफर
Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी का खुलासा, अमरजोत के परिवार ने सब कुछ ले लिया था, मैं असहाय थी
जब से अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म को व्यापक प्रशंसा मिल रही है। यह फिल्म प्रसिद्ध पंजाबी गायक की यात्रा पर आधारित है, जिसे नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। उसकी दूसरी पत्नी अमरजोत की भी हत्या कर दी गई। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत गायक की पहली पत्नी गुरमेल कौर ने अपने यूट्यूब चैनल पर लव पंजाब के साथ एक साक्षात्कार में साझा किया कि कैसे अमरजोत के परिवार ने उनसे सब कुछ ले लिया। इसे भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी लापता होने से पहले डिप्रेशन में थे? गोगी ने किया खुलासा गुरमेल ने क्या साझा किया साक्षात्कार के दौरान, गुरमेल ने अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की और पंजाबी में कहा: “उनके निधन के बाद मैंने बहुत सारी कठिनाइयाँ देखी हैं। वह हमारे जीवन की रोशनी थे, लेकिन एकमात्र कमाने वाले भी थे। बच्चे बहुत छोटे थे और मैं असहाय थी। हमने उनकी कमाई का एक पैसा भी नहीं देखा, क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद अदालती मामले शुरू हो गए। वे 15 साल तक चले, लेकिन आख़िरकार हमारी जीत हुई। जज ने हमारे गाँव के लोगों से गवाहों के बयान लिये। उन्होंने गवाही दी कि मैं उनकी पत्नी थी। उनके गुजरने के बाद काफी मुश्किलें आईं। मैं पैसे भी कमाऊंगा और परिवार भी चलाऊंगा। हमारा सबसे छोटा बेटा अपने पिता का निधन सहन नहीं कर सका और एक कार से कुचलकर उसकी मृत्यु हो गई। वह बहुत कठिन समय था. लेकिन मैंने यह सुनिश्चित किया कि मेरी बेटियों को शिक्षा मिले।” इसे भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Amrita Pandey Death | भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे की मौत में पुलिस ने अब तक क्या किया खुलासा? चमकीला की हत्या के बाद क्या हुआ? उसने आगे कहा कि चमकीला कभी-कभी अमरजोत को अपने साथ ले आती थी और गुरमेल उनकी मेजबानी करता था। “हमारे बीच कोई घरेलू विवाद नहीं था, लेकिन चमकीला की मृत्यु के बाद, उन्होंने हमारा घर साफ़ कर दिया। उन्होंने घर सहित सब कुछ ले लिया। एक चम्मच भी पीछे नहीं छोड़ा. लेकिन उस वक्त उनसे लड़ने की ताकत किसमें थी. उनके निधन के बाद उनके पास मुझसे मिलने का कोई कारण नहीं था। अमर सिंह चमकीला पंजाबी गायक और उनकी पत्नी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है जिनकी कम उम्र में हत्या कर दी गई थी। दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया था जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी गायिका-पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया था। यह 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई।
जबनसीरुद्दीन शाह के दोस्त ने ही उनपर भरी महफिल कर दिया था चाकू से वार, Om Puri ने इस तरह बचाई थी एक्टर की जान
Elvish Yadav पर एक और FIR दर्ज, सिंगर Rahul Yadav Fazilpuria भी पुलिस के रडार पर
Elvish Yadav-Rahul Yadav Fazilpuria New Case: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को बादशाहपुर थाना पुलिस ने एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं। 32 बोर गाने में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल 32 बोर गाना महज कुछ माह पहले ही आया था। जिसमें एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया (Elvish Yadav and Rahul Yadav Fazilpuria) गले में दुर्लभ प्रजाति के सांपों डालकर डांस करते नजर आए थे। तब ‘पीपल फॉर एनिमल’ एनजीओ की तरफ से सौरभ गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में शनिवार को कोर्ट के आदेश पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर ली। ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने अद्भुत स्टाइल में दोनों हाथों से बजाया डमरू, ‘मसान होली’ वाली वीडियो वायरल गुरुग्राम कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई गुरुग्राम अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए दो दिन पहले फाजिलपुरिया व एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। उन पर सांपों को अवैध रूप से प्रयोग और वन्यजीवों के प्रति कू्ररता सीआरपीसी की धारा 156(3) के साथ आईपीसी की धारा 294 के तहत शनिवार केस दर्ज कर लिया।