लोकसभा चुनाव: 18 ने दाखिल किया नामांकन पत्र:पर्चों की आज होगी जांच, 29 अप्रैल को नाम वापसी का दिन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 18 अप्रैल से शुरू नामांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल को समाप्त हो गई। आखिरी दिन 14 प्रात्याशियों को मिलाकर अब तक कुल 18 ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा, बसपा, सपा पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चे का दूसरा सेट जमा किया। आज शुक्रवार से नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि आज से दाखिल हुए सभी पर्ची की जांच होगी। इसके बाद 29 अप्रैल की नाम वापसी के बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। उन्नाव लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 25 अप्रैल को पर्चो को दाखिल करने का अंतिम दिन था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वीडियो ग्राफी में दाखिल हुए पर्चेनामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कलेक्टर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के प्रमुखता इंतजाम बने रहे। 29 अप्रैल तक यह सुरक्षा व्यवस्था लगातार जारी रहेगी। जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधाओं से न जूझना पड़े। वहीं प्रत्याशियों के द्वारा जो नामांकन किए गए हैं उसकी पूरी वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। जनपद में 2498 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिन पर 13 मई को सुबह से मतदान शुरू होगा। 12 मई को पोलिंग पार्टियों सभी बूथों पर पहुंच जाएगीं। इन्होंने कराया नामांकन- ●हरिसच्चिदानंद साक्षी: भाजपा। ●अन्नू टडनः गठबंधन (सपा) ●अशोक कुमार पाडेयः बसपा ● हिमांशु शर्माः भाशक्ति चेतना पार्टी ●धनीरामः राष्ट्र उदय पार्टी ●अरविंद पटेल सरदार पटेल सिद्धांत ●दुर्गा प्रसाद बहुजन मुक्ति पार्टी ●शिवशंकर रा. किसान श्रमिक पार्टी ●सैफ खान परचम पार्टी आफ इंडिया ●रुकसान अहमदः निर्दलीय छेदी ●लाल यादवः फारवर्ड क्सक सैय्यद ●सरफराज गांधी: निर्दलीय ●रामखेलावनः निर्दलीय ●अजय कुमारः निर्दलीय

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:57 am

संभल पुलिस और गौकश बदमाशों की मुठभेड़:दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार, गोवंश के साख गाड़ी और उपकरण बरामद

संभल पुलिस और गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ होने की सूचना सीओ-एएसपी को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने जिंदा गाय के साथ तमंचा कारतूस और एक गाड़ी बरामद की है। जनपद संभल में बीती रात लगभग 2:30 बजे सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित फिरोजपुर पुल के निकट गांव बेगमपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है जबकि मौके से दो बदमाश फरार हो गए, पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने गहरा बंदी करते हुए गोली लगने से घायल हुए दो गौकश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश गौकश बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ होने की सूचना जब को सीओ संभल अनुज चौधरी एवं एएसपी श्रीश्चंद्र को मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ-एएसपी ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल के साथ आसपास के क्षेत्र में काबिंग की है, लेकिन सुबह होने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। एक गोवंशीय पशु और एक बलेनो गाड़ी बरामद कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम शाहनवाज पुत्र गफूर एवं आदिल बख्तियार उर्फ़ बब्बू पुत्र महबूब निवासी गांव सैफ खां सराय, कोतवाली संभल है। पुलिस ने दो तमंचे-कारतूस एवं पशु काटने के उपकरण के साथ एक गोवंशीय पशु और एक बलेनो गाड़ी बरामद की है। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि कोतवाली संभल एवं क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि गौकश इधर घूम रहे हैं> पुलिस ने सूचना के आधार पर उनकी घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैरमें गोली लगी है और दो बदमाश फरार हो गए हैं। जब देखा तो बदमाश एक गाय के पास खड़े थे और गौकशी करने के प्रयास में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शाहनवाज एवं आदिल बख्तियार है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फरार हुई दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:56 am

टोना-टोटका करने पर चली लाठी, बेल्ट:VIDEO:घर के पीछे टोटका करने पर 2 परिवारों के 20 लोग आमने-सामने, दांत टूटा, कई टांके आए

अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पटायरी की डूंगरी मोहल्ले में घर के पीछे टोना टोटका करने पर दो पक्षों में लाठी, बेल्ट से मारपीट हो गई। एक-दूसरे पर जमकर लात- घूंसे चलाए। जिसका वीडियो भी सामने आ गया। एक परिवार ने दूसरे पर टोटका करने का शक किया। इसके बाद दोनों आमने-सामने हो गए। घायलों में से एक राजगढ़ रैफर हुआ है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पक्ष के लोकेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे हमारे पड़ोसी रतनलाल के घर के पीछे कोई टोटका कर गया। जिन्होंने हमारे ऊपर शक जताया और घर पर जाकर पहले गाली गलौज करने लगे। हम घर के बाहर आए तो हाथापाई पर उतर आए। फिर लाठी मारना शुरू कर दिया। हमारे तीन लोगों के चोटें आई हैं। ज्यादा चोट कृष्ण कुमार के। जिसके सर पर आठ और होठ पर तीन टांके आए हैं। दांत टूट गया है। टोटका करने को लेकर पहले भी शक कृष्ण कुमार ने बताया कि यहां आसपास पहले भी कई बार टोटके हो चुके हैं। रतनलाल का परिवार हमारे परिवार पर शक करता है। जबकि हमारा कोई संबंध नहीं है। ये सरकारी कर्मचारी हैं। कोर्ट में बाबू हैं। प्रभातीलाल सरकारी टीचर है । मारपीट करने वाले लोग रतनलाल, प्रभाती लाल, उमेश कुमार व प्रदीप कुमार और उत्तम हैं। वहीं दूसरी पक्ष के प्रभातीलाल ने भी कृष्ण कुमार वैगरह के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:55 am

हाथरस में किशोरी ने किया सुसाइड:घर में अकेली थी किशोरी, फंदे पर लटका मिला शव

हाथरस में मुरसान कस्बे में 16 वर्षीय एक किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। उस समय किशोरी घर पर अकेली थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मुरसान कस्बे के मोहल्ला छिपेटी निवासी अशोक रोजाना मजदूरी करने के लिए मथुरा जाता है। कल रात्रि में जब वह अपने घर वापस लौटा तो उसकी 16 वर्षीय बेटी निशा का शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटका हुआ था। पिछले तीन दिन से निशा की मां और परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर नहीं थे। उसके पिता भी मथुरा गए थे। पीछे से निशाने यह कदम उठाया। रात्रि में अशोक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले को लेकर छानबीन की। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं...आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह का कहना है कि इस किशोरी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:55 am

UP: अमेठी का वायनाड कनेक्शन... शुभ मुहूर्त में आएंगे राहुल गांधी, प्रत्याशी पर अभी तक सस्पेंस; बसपा भी है चुप

26 अप्रैल 2024, यह वह तारीख है जब वायनाड में चुनाव होना है और इसी दिन से वीआईपी सीटों में शुमार अमेठी के लिए नामांकन। वायनाड का इस बार अमेठी से सीधा कनेक्शन है। दरअसल, वर्ष 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी के साथ ही वायनाड से चुनाव लड़ा था।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:48 am

Varanasi News: काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति और कुलसचिव पर मुकदमा, इस पद पर नियुक्ति में धांधली का आरोप

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:48 am

सीकर में 2 युवकों को वाहनों ने कुचला:NH-52 पर बावड़ी के नजदीक हुए हादसे, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी

सीकर जिले में बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी तो वहीं दूसरे हादसे में पैदल सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। दोनों हादसे NH-52 पर लाखनी मोड़ के नजदीक बावड़ी में हुए हैं। रींगस थाना के हेड कॉन्स्टेबल राहुल चौधरी ने बताया कि दोनों ही हादसे बावड़ी NH-52 पर देर रात 10 बजे के करीब हुए हैं। बाइक सवार युवक राजेन्द्र मीणा निवासी गोविंदगढ़ मलिकपुर, बावड़ी से अपने घर जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी सवार मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। दूसरा हादसा 200 मीटर दूरी पर हुआ। पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज स्पीड की गाड़ी ने कुचल दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी कानपुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव रींगस मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट: श्रवण खीची, बावड़ी

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:46 am

Gwalior News: चोरी करने मोदी काम्पलेक्स में घुसा नशेड़ी बोरों में लगाई आग

दौलतगंज स्थित मोदी काम्पलेक्स में चोरी करने के लिए एक नशेड़ी घुस गया। वह काम्पलेक्स के बेसमेंट में पहुंच गया। यहां वह चोरी नहीं कर पाया तो बोरों में आग लगा दी।

दैनिक जागरण 26 Apr 2024 9:46 am

Uttarakhand के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता 'करंट', विद्युत दरों में हो सकती है इतनी वृद्धि

Electricity Bill in Uttarakhand ऊर्जा निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विद्युत दरों में 23 से 27 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। अब वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए वार्षिक विद्युत टैरिफ को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने फाइनल कर दिया है। अगले दो दिन के भीतर इसकी घोषणा की जा सकती है।

जागरण 26 Apr 2024 9:46 am

बहराइच में ट्रैक्टर ट्राली ने चार लोगों को रौंदा:दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत, दो गंभीर रूप से घायल, सड़क किनारे खड़े होकर पी रहे थे जूस

जिले के नानपारा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क के किनारे खड़े एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर इलाज के दौरान दो सगी बहनों की मौत हो गई। ईसा पुरावा के रहने वाले नियाज़ ने बताया कि भतीजे के यहां दावत से गुरुवार की शाम को सभी लोग वापस लौटते वक्त जूस पीने के हाड़ा चौराहे पर रुक गए। उसी समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को एंबुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया। जहां पर गुरुवार की देर रात उजमा व उसकी बहन की मौत हो गई। जबकि हबीबिर्रहमान व जावेद का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नानपारा थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क किनारे खड़े होकर जूस पी रहे एक ही परिवार के चार लोगों को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में हुस्नुमा व काजमा नाम की दो सगी बहनों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:45 am

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस की सुनवाई आज:बृजभूषण पर तय होंगे आरोप; सिंह ने कहा- घटना के वक्त वे दिल्ली में नही थे

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में आज, शुक्रवार को सुनवाई होगी। 18 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अप्रैल को आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने की तारीख दी थी। उधर, बृजभूषण का दावा है कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को वे दिल्ली में नहीं थे, इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए। उन्होंने CDR की कॉपी भी मांगी है। इन्हीं दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। उनके खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसी मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी FIRखेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी। बृजभूषण का टिकट अब तक फाइनल नहीं, कटने की आशंकाबृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से 2009 से लगातार सांसद हैं। रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष रहते उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल को कहा कि फैसला 26 अप्रैल को सुनाया जाएगा। कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें फेज यानी 20 मई को वोटिंग होनी है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 3 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। स्क्रूटनी 4 मई को और नाम वापसी की आखिरी तारीख 6 मई है। कैसरंगज सीट से भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय और करनैलगंज विधायक अजय सिंह मजबूत दावेदार हैं। दोनों में से किसी एक के नाम पर पार्टी सहमति दे सकती है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:45 am

Haryana: करनाल में कांग्रेसी नेता की कोठी से सियासी बिसात बिछा रहे मनोहर लाल, तीन माह के लिए है किराये पर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल करनाल में किराये की एक कोठी से सियासी बिसात बिछा रहे हैं।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:45 am

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत:3 की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में तेज रफ्तार अनियंत्रित बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। बोलेरो सवार सात लोगों में चार की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में 2 घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। मौके पर भारी संख्या में आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद हैं। पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिन के पुरवा गांव के पास का है। जहां बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। बोलेरो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें चार लोग राघवेंद्र यादव, पंकज पाल, दीपक पाल निवासी कटहरन का पुरवा कोतवाली लालगंज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बारात से लौटते समय हुआ हादसावहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें मृतक लालगंज से राही के पास बारात गए हुए थे। देर रात बारात से वापस घर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर भारी संख्या में आसपास के लोग मौजूद है। दो की हालत गंभीरलालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल हुए है। जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहंचे थे। जहां पर डॉ. ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। जिला अस्पताल में घायलों पर का इलाज चल रहा है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:41 am

UP Lok Sabha Phase 2: बागपत के गांव में चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले- विकास नहीं तो वोट नहीं, ये है मांग

बागपत जनपद में छपरौली विधानसभा के गांव इब्राहिमपुर गांवड़ी गांव में सभीग्रामीणों ने एक मत होकर चुनाव का बहिष्कार किया है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:39 am

कांग्रेस का आरोप-पीएम ने दी हेट-स्पीच:रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोप

अंबिकापुर में बुधवार को आयोजित आमसभा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को कांग्रेस ने हेट-स्पीच बताया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है। कांग्रेस ने हेट-स्पीच पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने दो अन्य शिकायतों में पीएम की सभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ने एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की भी मांग की है। अंबिकापुर के पीजी कालेज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बड़ी सभा की थी। आमसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मिनट तक कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी। मोदी के भाषण को कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण, आधारहीन, भ्रामक एवं भयाक्रांत करने वाला बताया है। निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता की हैसियत से बालकृष्ण पाठक ने रिटर्निंग ऑफिसर, सरगुजा लोकसभा को दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमसभा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से भ्रामक प्रचार किया गया कि अगर कांग्रेस सरकार बनाएगी तो वे महिलाओं का मंगल-सूत्र छीन लेगी। आदिवासियों की चांदी छीन लेगी, लोगों की संपत्ति जब्त कर लेगी। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन बातों का कोई जिक्र नहीं है। इसके बाजवूद प्रधानमंत्री द्वारा झूठे भाषण का सहारा लिया जा रहा है। इस भाषण से सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 9 लाख महिला मतदाताओं के साथ ही पूरे सरगुजिहा समाज में कांग्रेस के पति आधारहीन तथ्यों के आधार पर भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं हेट-स्पीच बताते हुए कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। सभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ें कांग्रेस अभिकर्ता ने एक अन्य आवेदन में पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के व्यय में जोड़ने की मांग की है। कांग्रेस अभिकर्ता ने आवेदन में कहा है कि पीएम मोदी की आमसभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज उपस्थित थे। आमसभा के लिए करीब एक लाख लोगों को विभिन्न वाहनों से जिनमें भाजपा का झंडा लगा हुआ था, ढोकर लाया गया है। कांग्रेस अभिकर्ता ने सभा का व्यय, लाए गए लोगों को खिलाए गए समोसा, गुलाबजामुन एवं उन्हें दिए गए पानी के पांच-पांच पाउच का व्यय भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ने की मांग की है। सरकारी संपत्ति पर भाजपा के झंडेएक अन्य आवेदन में कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता बाल कृष्ण पाठक ने शासकीय संपत्ति पर लगाए गए भाजपा के झंडे को हटाने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इन झंडो का व्यय भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए एवं सार्वजनिक संपत्ति एवं सार्वजनिक स्थानों से तत्काल ये झंडे हटाए जाएं।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:39 am

Char Dham Yatra 2024 में 10 वर्ष से अधिक पुरानी बसों पर प्रतिबंध, नहीं लागू होगा 177 व्हीलबेस का नियम

Char Dham Yatra 2024 यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सरकार ने 10 वर्ष से अधिक पुरानी बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं परिवहन विभाग ने कारोबारियों की मांग के अनुसार चार धाम यात्रा में केवल 166 व्हीलबेस की बसों के संचालन की ही अनुमति दी है। यह भी आदेश किए गए हैं कि जो बसें बाहर से मंगाई जाएंगी उन्हें न्यूनतम तीन ट्रिप अवश्य दिए जाएंगे।

जागरण 26 Apr 2024 9:38 am

उदयपुर और बांसवाड़ा सीट के लिए मतदान जारी:1026 मतदान केंद्र पर 10.69 लाख वोटर्स देंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार सुबह 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया। डूंगरपुर जिले में उदयपुर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट के लिए 1026 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। जहां 10 लाख 69 हजार से ज्यादा वोटर्स मतदान करेंगे। गर्मी के मौसम के चलते सुबह होते ही मतदाता वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और अपना वोट किया। वहीं, दिन बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बढ़ेगी। मतदान को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के तहत डूंगरपुर जिले में कुल 1026 मतदान केंद्र बनाए गए है। बांसवाड़ा लोकसभा सीट के तहत डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा, चोरासी ओर डूंगरपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। उदयपुर लोकसभा सीट के तहत आसपुर विधानसभा में वोट के लिए सुबह से मतदाता पहुंच गए। चारो विधानसभा में 8-8 महिला और यूथ मतदान केंद्र बनाए है। जबकि 1-1 मतदान केंद्र दिव्यांग और इको फ्रेंडली मतदान केंद्र है। जिले में 10 लाख 69 लाख 115 वोटर्सजिले में 4 विधानसभा है। जिसमे सागवाड़ा, चोरासी ओर डूंगरपुर विधानसभा बांसवाड़ा लोकसभा सीट में आती है। जबकि आसपुर विधानसभा उदयपुर लोकसभा में है। चारो विधानसभा में कुल 10 लाख 69 हजार 115 वोटर्स है। जिसमे से आसपुर विधानसभा में 2 लाख 72 हजार 737 मतदाता उदयपुर लोकसभा के लिए वोट करेंगे। जबकि डूंगरपुर में 2 लाख 63 हजार 957, सागवाड़ा में 2 लाख 79 हजार 157 ओर चोरासी में 2 लाख 53 हजार 264 मतदाता बांसवाड़ा के लिए वोट करेंगे। 1500 पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात, 303 संवेदनशीलएसपी मोनिका सेन ने बताया की शांतिपूर्ण मतदान किए डूंगरपुर जिले में 1500 सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल को तैनात किए है। बीएसएफ, गुजरात आर्म्ड फोर्सेज को भी जरूरत के अनुसार तैनात किया है। वहीं, 303 संवेदनशील मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार मतदान केंद्रों का विजिट कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा ले रहे है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:36 am

Kanpur: कानपुर से 24 और अकबरपुर से 15 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, आज नामांकन पत्रों की जांच...29 को नाम वापसी

कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार खत्म हो गई। शहर सीट से कुल 24 प्रत्याशियों ने जबकि अकबरपुर सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:36 am

गृहमंत्री की रैली आज:भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा, खिलचीपुर स्टेडियम में तैयारियां पूरी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजगढ़ के दौरे पर है। शाह दोपहर 12:30 बजे स्टेडियम ग्राउंड पर भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। अमित शाह का हेलीकॉप्टर खिलचीपुर के मेला ग्राउंड पर उतरेगा। यहां से कार के काफिले के साथ शाह स्टेडियम ग्राउंड पहुचेंगे। जहां जनसभा करेंगे। खिलचीपुर के स्टेडियम ग्राउंड में अमित शाह के दौरे का लेकर एक बड़ा टेंट लगाया गया है। टेंट के अंदर लोगो के बैठने के लिए तकरीबन 10 हजार कुर्सियां लगाई गई है। शाह के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी यहां खास व्यवस्था की है। सभा को लेकर 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही सभा और उसके आसपास CCTV कैमरे लगाए गए है। ताकि किसी भी गतिविधियों पर पुलिस सीधी नजर रख सके ।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:35 am

जयपुर में 12वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़:दोस्ती कर मिलने के बहाने बुलाया, विरोध कर शोर मचाने पर भागा

जयपुर में 12वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दोस्ती कर मिलने के बहाने आरोपी ने उसे बुलाया था। विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। कालवाड़ थाने में नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (कालवाड़) महावीर सिंह यादव कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- कालवाड़ निवासी 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह 12वीं क्लास में पढ़ती है। उसके क्लासमेट ने सुभाष वर्मा से उसकी बातचीत करवाई थी। दोस्ती होने पर पिछले तीन-चार महीने से दोनों मोबाइल पर बातचीत करते रहे। आरोप है कि मोबाइल चैट को लेकर सुभाष उसे ब्लैकमेल कर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। 15 अप्रैल को चैट डिलीट करने की कहकर उसे मिलने के लिए खेत में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जबरदस्ती करने का विरोध कर शोर मचाने पर परिजनों को आता देखकर आरोपी भाग निकला। इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। कालवाड़ थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:34 am

कबाड़खाने में विस्फोट का VIDEO, दो के शव मिले:लापता लोगों की तलाश के लिए हटा रहे मलबा, 500 फीट ऊपर तक उठा धुआं

जबलपुर से 15 किलोमीटर दूर खजरी-खिरिया बायपास में गुरुवार को कबाड़खाने के गोदाम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद रेंज के आईजी अनिल कुशवाह, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। वहीं, एनडीआरएफ, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। मलबे में अभी तक दो शव मिले हैं, जिसमें कि एक की पहचान ग्राम इंद्राना निवासी भोला केवट के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका है कि जब मलबा पूरी तरह से हटेगा, तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद से कबाड़ी मोहम्मद शमीम और उसके परिजन मौके से फरार हैं। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग इसी कबाड़ में सुपरवाइजर का काम करते थे। धमाके का वीडियो आया सामने खजरी-खिरिया बायपास में मोहम्मद शमीम की रजा मेटल नाम से फैक्ट्री है, जहां पर कबाड़ का स्टॉक किया जाता था। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में प्रतिदिन करीब 25 से 30 कर्मचारी काम करते थे। दो महीने से फैक्ट्री में 100 से अधिक स्क्रैप बस आई थी, जो कि नगर निगम की थीं। इन बसों को काटने का काम यहां पर दो महीने से चल रहा था। काम लगभग खत्म हो चुका था। इस वजह से कर्मचारियों के यहां आने की संख्या सिर्फ 8 से 10 हो गई थी। जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद कुछ कर्मचारी तुरंत ही मौके से भाग गए थे। इधर, धमाके का वीडियो भी सामने आया है। धमाका देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यह विस्फोट हुआ होगा, तो उस दौरान कबाड़खाने में मौजूद लोगों की स्थिति क्या होगी। धमाका होने के बाद 500 फीट तक काला धुएं का गुब्बार निकला। प्रत्यक्षदर्शी बोले- जीवन में पहली बार देखा ऐसा ब्लास्ट प्रत्यक्षदर्शी जमाल अख्तर बेग ने बताया कि गुरुवार को दिन के करीब 12 बज यहां धमाका हुआ था। घर के अंदर बेटा-बहू-नाती और पत्नी मौजूद थे। मैं घर से निकलने की तैयारी कर ही रहा था कि एक तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा कि पूरी जमीन हिल गई हो। इसके बाद घर के सभी लोग अपनी जान बचाते हुए घर से बाहर निकले। ऐसा लगा कि भूकंप आया हो। जैसे ही, घर के बाहर आए तो देखा कि खिड़कियों के कांच टूटे पड़े हैं। घरों की जमीन पर दरारें आ गई है। पलटकर देखा, तो सामने वाले गोदाम में तेज धुआं, धूल का गुबार निकल रहा था। देखते ही समझ में आ गया कि इसी गोदाम में ब्लास्ट हुआ है। जमाल अख्तर ने बताया कि जिस तरह का ब्लास्ट हुआ था, उसको देखते हुए सभी लोगों ने जूते-चप्पल पहने और घर से दूर आ गए। धमाके में जमाल अख्तर के घर के चारों तरफ की खिड़कियां टूटी हुई थी। घर के अंदर चारो तरफ कांच ही कांच फैले थे। धमाके से डेयरी की भैंस भागने लगी महेन्द्र पटेल ने बताया कि धमाके की आवाज 5 किलोमीटर तक गूंजी। यहां आकर देखा तो इलाके में सीट के टुकड़े फैले थे। पता चला कि कबाड़खाने में विस्फोट हुआ हैं। धमाके कि आवाज सुनकर उनकी दो भैंस रस्सी तोड़कर भाग गईं, जिन्हें मुश्किल से पकड़ा गया। महेंद्र पटेल का कहना है कि इस गोदाम में क्या होता है, क्या नहीं, किसी को नहीं पता। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि ये प्रशासन की यह बड़ी चूक है। प्रशासन ने इस और कभी ध्यान नहीं दिया कि आखिर इसकी जेल जैसी दीवार क्यों बनाकर रखी हैं। वेयरहाउस बंद हुआ तो खुल गया कबाड़खाना जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमीम ने करीब 15 साल पहले यहां पर वेयर हाउस बनवाया था। बैंक से लोन भी लिया था। कुछ साल तक तो वेयरहाउस चला, पर बाद में अचानक ही वेयरहाउस बंद कर दिया। इसके बाद यहां पर कबाड़ का व्यवसाय होने लगा। खास बात यह है कि वेयरहाउस कब कबाड़खाना में बदल गया, इसकी प्रशासन ने जानकारी भी नहीं ली। जानकारी के मुताबिक करीब दो साल से वेयरहाउस की जगह कबाड़खाना चल रहा था। बाकायदा बोर्ड भी लगा था। इसके बाद भी प्रशासन ने कभी इस और ध्यान नहीं दिया। परिजन पहुंचे फैक्ट्री के बाहर, भोला लापता, तलाश जारी विस्फोट में इंद्राना निवासी भोला नाम का व्यक्ति भी लापता हो गया है। सूचना मिलते ही भोला सिंह के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। भोला सिंह के भतीजे छोटू का कहना है कि उनके चाचा कई सालों से यहां पर काम कर रहे हैं। भोला सिंह यहां पर गैस कटर से लोहा काटने का काम करते थे। गुरुवार की सुबह घर से काम पर निकले थे। फैक्ट्री पर भोला सिंह की बाइक मिली है, पर उनका पता नहीं चल पाया है। भोला सिंह के भतीजे ने बताया कि उनके परिवार में भोला सिंह के अलावा उनका एक बेटा और बेटी है। जैसे ही पता चला कि फैक्ट्री में धमाका हुआ है तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गए थे। कुख्यात बदमाश है मोहम्मद शमीम कबाड़ का व्यवसाय करने वाला मोहम्मद शमीम व्यापारी के साथ-साथ शहर का बड़ा बदमाश है। हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी लम्बे समय से चोरी के वाहन बस, ट्रक, क्रेन, चार पहिया, दो पहिया वाहन सहित शासकीय संपत्ति को अपने कबाडखाने में कटवाकर बेचा करता था , जिससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति होती है। कुछ माह पहले ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शमीम कबाड़ी के खजरी खिरिया बायपास स्थित कबाडख़ाना पर घेराबंदी कर छापा मारा था। पुलिस ने मौके से ट्रक, बसों के इंजन, चेसिस, टाटा 407 वाहन, बोलेरो, पिकअप वाहन सहित अन्य कबाड़ बरामद किया है। दो साल पहले भी आरपीएफ ने रेल पटरी चोरी के मामले पर मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया गया था। ओएफके-सीओडी की टीम पहुंची मौके पर खजरी-खिरिया गांव के पास भीषण विस्फोट हुआ है, जैसे ही जानकारी केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान के अधिकारियों को मिली तो कर्नल से लेकर फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही ओएफके के अधिकारी खजरी-खरिया घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने उनसे बात करने की कोशिश की पर उन्होंने गुप्त जानकारी कहते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ओएफके के अधिकारी करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रशासन के साथ मौके पर मौजूद रहकर कई तरह का जानकारियां जुटाते रहे। मोहम्मद शमीम लंबे समय से कबाड़ी का काम तो किया करते थे, साथ ही केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान से भी कबाड़ का माल खरीदा किया करते थे। यह भी पढ़ें... धमाके से उड़ी गोदाम की छत, आसपास के घर दरके:जबलपुर में 5km दूर तक सुनाई दी गूंज; मौके से शव और बम के खोखे मिले जबलपुर में एक कबाड़खाने के गोदाम में तेज धमाका हुआ। गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। लोगों का कहना है कि उन्हें पहले लगा कि भूकंप आया है। घरों से बाहर निकले तो गोदाम से आग का गुबार उठ रहा था। घटना जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर खजरी-खिरिया बाइपास के पास बुधवार दोपहर 12 बजे की है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:31 am

UP Lok Sabha Phase 2 Election Live: मेरठ में 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान, यहां चुनाव का बहिष्कार, कई जगह EVM खराब

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश में मेरठ और बागपत में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:30 am

जोधपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान:ग्रामीण क्षेत्रों में कई वोटर को नहीं मिली पर्ची, नाम ढूंढते रहे मतदाता

जोधपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हुआ है। सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार नजर आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोग परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे। हालांकि कई मतदाता ऐसे भी जिन्हे बीएलओ ने पर्चियां नहीं बांटी। ऐसे मतदाता प्रत्याशियों की और से लगाई गई टेबल पर अपना नाम, भाग संख्या ढूंढते रहे। सांगरिया ग्राम पंचायत के कई क्षेत्रों में बीएलओ ने पर्चियां नहीं बांटी। यहां के जाटों की ढाणी सांगरिया के बूथ पर ऐसे कई मतदाता थे जिनके घर पर बीएलओ ने पर्चियां नहीं बांटी। यहां इसी गफलत के चलते कई मतदाता गलत बूथ पर वोट देने आ गए। सांगरिया से आए सुखदेव भी यहां वोट देने पहुंचे। लिस्ट चैक करने पर नाम अलग बूथ पर पाया गया। यहां ऐसे कई मतदाता थे जो इस परेशानी का सामना कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:30 am

दसवी की छात्रा ने किया सुसाइड:मोहगांव में दसवी की छात्रा ने फेल होने पर उठाया जानलेवा कदम

बुधवार को प्रदेश के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। करीब 65% फीसदी बच्चे इस दसवीं की परीक्षा में पास हो गए, जबकि शेष फेल को अब दूसरा मौका भी दिया जाएगा। लेकिन, एक परीक्षा में असफल होने के बाद मोहगांव की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया, कल शाम को उसने जहर का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी सांसे थम गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि मोहगांव निवासी 16 वर्षीय पायल पिता संजय तुमडाम छात्रा में परीक्षा दी थी।लेकिन बुधवार को जब परिणाम आए तो पायल उसमें फेल हो गई। इस बात को लेकर वो सुबह से ही टेंशन में थी, इसी बीच शाम को पायल ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पहले सौंसर अस्पताल लाया गया और वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा था जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:26 am

10वीं फेल हुए बालक को पिता ने डांटा:गुस्से में सुसाइड करने रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, पुलिस ने समझाया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार की शाम को बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। इसी दौरान जिले के देहात थाना क्षेत्र का 15 साल का किशोर 10वीं कक्षा में फेल हो गया। असफल होने की जानकारी जब बच्चे के पिता को लगी तो उन्होंने बेटे को डांटा। जिससे गुस्से में वह अपने घर से चला गया। जैसे ही लड़का कुछ देर तक अपने घर पर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आस-पास तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन ने देहात थाने में जाकर सूचना दी। जिसके बाद से किशोर की तलाश करने हेतु पुलिस टीम रवाना हुई। साइबर सेल की मदद से उसकी तलाश की गई। इसी दौरान कुछ देर बाद वह रेलवे ट्रैक के पास खड़ा हुआ मिला। वह‌ सुसाइड करने के उद्देश्य से ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। जिसे पुलिसकर्मी अपने साथ थाने लेकर चले गए। थाने में ले जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे समझाइश दी। जिसके बाद उसने अपने मन से इस प्रकार का ख्याल निकाला, तब जाकर उसे परिवार के लोगों के सुपुर्द किया गया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:23 am

सौंफ की खेती तरफ बढ़ रहा है रूझान:खेतों में लहलहा रही है सौंफ, अच्छे मुनाफे की उम्मीद

झुंझुनूं के किसानों को सौंफ खेती की ओर रूझान बढ़ रहा है। यही वजह है कि जिले में कई जगह सौंफ की फसल लहरा रही है। जिले के भड़ौदा, काजड़ा, पीपली, डुलानिया बड़ागांव, अलसीसर समेत कई गांवों में किसानों ने सौंफ फसल तैयार की है। इनमें से कई किसानों ने तो पहली बार सौंफ की खेती की है। झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके के काजड़ा गांव के किसान मुकेश सैनी ने पहली बार सौंफ की फसल उगाई है। खेत बंटाई पर ले रखा है, उसमें 5 बीघा में फसल तैयार की है। वहीं इसी गांव में बनारसी लाल शर्मा ने 10 बीघा में सौंफ की फसल उगा रखी है। दोनोें किसान ने पहली बार पारंपरिक खेती को छोड़कर सौंफ फसल तैयार की है। मुकेश सैनी ने बताया की वह कुछ साल पहले पीपली गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था। उसने अपने खेत में सौंफ की फसल उगा रखी थी। उसने कहा कि फसल में अच्छा मुनाफा है। उसके बाद मैंने 5 बीघा में सौंफ फसल उगाई है। अक्टूबर 2023 को फसल की बुआई की थी। फसल में ज्यादा कीटनाशक डालने की जरूरत नहीं होती। सौंफ में गेहूं की फसल के समान ही पानी की जरूरत होती है। फसल को उगाने और लावणी में भी कम मेहनत लगती है। फसल लगभग तैयार हो चुकी है। उम्मीद है कि अच्छा मुनाफा होगा। इसी तरह भड़ौंदा कलां किसान पूर्णमल मीणा ने बंटाई पर ले रखे खेत में पहली बार सौंफ की फसल उगाई है। उसने बताया कि आसपास गांव बड़ी संख्या में किसानां ने सौंफ फसल तैयार की है। पहली बार खेती की है, ज्यादा जानकारी नहीं थी। अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। पिछले साल सौंफ 27-28 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिकी थी। इस बार भी अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:22 am

UP की बड़ी खबरें फटाफट:सहारनपुर में पड़ोसी ने युवती से किया रेप; मेले में टूटकर गिरा झूला, एक बच्ची घायल

नमस्कार, ये है, उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट...। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। कब-क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। प्रदेश की खबरें... पहले 2 बड़ी खबरें... सहारनपुर में पड़ोसी ने युवती से किया रेप सहारनपुर में युवक ने पड़ोसी युवती के साथ रेप किया। युवती गर्भवती हुई तो मामला खुला। लड़की के परिजन जब युवक के घर गए तो पिता-पुत्र ने गाली-गलौच कर उन्हें भगा दिया। पीड़िता के पिता ने पड़ोसी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना बड़गांव क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर मेले में अचानक टूट कर गिरा झूला, झूले पर बैठी बच्ची घायलबहराइच के जरवल कस्बे में चल रहे दो दिवसीय मेले में लगा एक झूला अचानक टूट कर गिर गया। झूले के गिरते ही मेला स्थल पर अफरा तफरी मच गई। झूले की रफ्तार कम होने से उस पर बैठी एक बच्ची घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर अन्य शहरों की बड़ी खबरें... कानपुर में बंद पड़ी मिल में लगी आगकानपुर के VIP रोड की सालों से बंद पड़ी एक मिल में गुरुवार देर रात आग लग गई। धुआं उठने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि मिल के अंदर झाड़ियां में लगी आग तेजी से फैल रही है तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की 2 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर... मऊ में खड़े ट्रेलर में दूसरी ट्रेलर ने मारी टक्करमऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहां गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जब खड़े ट्रेलर में पीछे से दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। इसमें पिछले ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:22 am

जेकेके में फिर से खुलेगी राजस्थानी कलाकारों की गैलरी:गायब कलाकृतियों की जांच के लिए बनेगी कमेटी, प्रोग्राम ऑफिसर की भी होगी नियुक्ति

जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में बनी स्फटिक आर्ट गैलेरी को अब परमानेंट खोलने की तैयारी हो गई है। दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर '10 साल बाद खुली बेशकीमती पेंटिंग की गैलरी,हफ्तेभर में बंद' के बाद जेकेके प्रशासन हरकत में आया है। अब इसे परमानेंट खोलने की तैयारी कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ कलाकारों के विरोध के बाद एक विशेष कमेटी का भी गठन किया जा रहा है। इसके तहत जवाहर कला केन्द्र में संग्रह की गई कलाकृतियों की जांच की जाएगी। वरिष्ठ कलाकारों ने इस संग्रह से कुछ कलाकृतियों के गायब होने की जानकारी दी थी। जेकेके प्रशासन का कहना है कि स्फटिक को चार दिन के लिए ट्रायल बेस पर शुरू किया गया था। अब इसमें कुछ मेंटेनेंस का कार्य करने के बाद नियमित दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए सिक्योरिटी की व्यवस्था भी अलग से की जाएगी। जेकेके के पास राजस्थान के कलाकारों के बेशकीमती कलेक्शन मौजूद है, जिसे यहां डिस्प्ले किया जाएगा। जांच करवाई जाएगी जेकेके के वरिष्ठ लेखाधिकारी चेतन कुमार शर्मा ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र के कला संग्रह के प्रति कला प्रेमियों में विशेष रुचि है। ट्रायल बेसिस पर स्फटिक दीर्घा में कला संग्रह की 50 कलाकृतियां व 40 से अधिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई थी। इनमें लोक हस्तशिल्प कला जैसे मेटल वर्क, क्ले वर्क, वुड वर्क से जुड़ी कलाकृतियां और केन्द्र के कला शिविरों में तैयार पेंटिंग्स डिस्प्ले थी। निकट भविष्य में केन्द्र की ओर से कला संग्रह की प्रदर्शनी को निरंतर जारी रखने की योजना है। केन्द्र के कला संग्रह में मौजूद सभी कलाकृतियां सुरक्षित है। जो मांग वरिष्ठ कलाकारों की ओर से उठाई गई है। उसके संबंध में कमेटी का गठन कर जांच करवाई जाएगी, जिसके विषय में सूचित किया जाएगा। नियमानुसार विजुअल आर्ट के प्रोग्राम ऑफिसर को नियुक्त किया जाएगा। जेकेके में होगी एक्सपर्ट की नियुक्ति प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जेकेके में थिएटर, म्यूजिक और विजुअल आर्ट के एक्सपर्ट को बतौर प्रोग्राम ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। पिछले पांच साल से ज्यादा समय से यहां एक्सपर्ट की कमी लगातार जारी है, जिसके चलते यहां प्रोग्राम्स पर असर देखने को मिलता है। इसके लिए भी कलाकारों ने विरोध दर्ज करवाया था। इसके बाद अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर इस विषय पर चर्चा की और जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति करने का सुझाव दिया। आचार संहिता हटने के बाद इस पर वर्किंग हो जाएगी। स्टोर रूप में मौजूद कला संग्रह की भी हो रही जांच जेकेके प्रशासन ने अपने संग्रह में मौजूद कलाकृतियों की रख-रखाव और मौजूदगी पर भी जांच करना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक-दो दिन में कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा प्रशासनिक टीम स्टोर रूम में रखी कलाकृतियों की गणना और मिलान करने वाली है। वरिष्ठ कलाकार समदर सिंह खंगारोत ने जेकेके के संग्रह से गायब अपनी कलाकृति की शिकायत भास्कर को की थी, जिसके बाद भास्कर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब जेकेके प्रशासन ने इस पर जांच करना शुरू कर दिया है। दिवंगत कलाकारों को मिलेगा सम्मान प्रदेश के कई नामचीन कलाकार जो आज इस दुनिया में नहीं है, उन कलाकारों की कृतियों को इस गैलरी में डिस्प्ले करने के बाद सम्मान मिल सकेगा। बता दें कि स्फटिक गैलरी को चार्स कोरिया ने डिजाइन किया था, जिसमें प्राकृतिक रोशनी सीधे कलाकृतियों पर गिरती है। ऐसे में कृतियों की खूबसूरती ओर भी खास हो जाती है। यह गैलरी 2014 तक नियमित रूप से दर्शकों के लिए खुली हुई थी। इसके बाद इसे बंद कर दिया गया। कुछ साल तो इसमें ही कलाकृतियां बंद ताले में रहीं, इसके बाद इनको रिनोवेट करवाकर स्टोर रूम में रख दिया गया। ये भी पढ़ें ​​​​​​​10 साल बाद खुली बेशकीमती पेंटिंग की गैलरी,हफ्तेभर में बंद:जयपुर में कलाकार बोले- आर्ट गैलरी को स्टोर रूम बना दिया, ​​​​​​​सरकार इसकी जांच करे जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में 10 साल बाद शुरू की गई 'स्फटिक' आर्ट गैलरी को फिर से बंद कर दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ वरिष्ठ कलाकार एक जुट हो गए हैं। वरिष्ठ कलाकारों ने जेकेके प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कलाकारों का कहना है कि 10 साल बाद इसे शुरू किया था। एक हफ्ते में ही इसे क्यों बंद कर दिया गया। यह परमानेंट आर्ट गैलरी है। जहां राजस्थान के कलाकारों के बेशकीमती काम को डिस्प्ले किया जाता है। इसे स्टोर रूम बना दिया गया है। सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।​​​​​​​ (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:21 am

छत्तीसगढ़ PSC 2021 गड़बड़ी की CBI करेगी जांच:मोदी सरकार ने एंजेसी को सौंपी जिम्मेदारी, भूपेश सरकार में धांधली के लगे हैं आरोप

छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा 2021 में अनियमितता की जांच अब CBI करेगी। इसे लेकर केंद्र सरकार ने विधिवत अधिसूचना जारी कर दिया है। युवाओं ने चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की थी, जिसके बाद साय सरकार ने मामले में FIR दर्ज कर CBI जांच को मंजूरी दी थी। छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा 2021 का मामला विधानसभा चुनाव के दौरान भी खूब गरमाया था। PSC परीक्षा 2021 घोटाले को लेकर प्रदेशभर के युवाओं ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बीजेपी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की बात कही थी। साय कबिनेट ने लिया था जांच का फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नई सरकार बनाने के बाद 3 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का फैसला लिया गया था। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर यह मामला अब सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी के आरोप छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयन सूची जारी होते ही प्रतिभागी युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था। एंटी करप्शन ब्यूरो/आर्थिक अपराध ब्यूरो ने भी इस मामले में अपराध दर्ज किया था। इनके खिलाफ नामजद FIR इसमें आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अफसरों और नेताओं का नाम है। वहीं 15 फरवरी को बालोद के एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा में लिखित में शिकायत दी थी। अभ्यर्थी 2021 में PSC की परीक्षा शामिल हुआ था। अभ्यर्थी ने अपनी शिकायत में बताया थी कि, वह ​प्रिलिम्स और मेंस पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा। उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं हुआ। जबकि कुछ लोग इंटरव्यू से तुरंत निकल गए। उसके बाद भी उनका चयन हो गया। दिल्ली विशेष पुलिस की शक्तियों में विस्तार केन्द्र सरकार ने जो अधिसूचना जारी किया है, उसके अनुसार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धाराओं में शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराध संख्या 28/2024 से जुड़े मामलों की खोज और जांच करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:18 am

प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस अब झींझक स्टेशन पर भी रुकेगी:यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन का फैसला, ट्रेन 12403 प्रयागराज से चलकर रात 2:30 बजे झींझक स्टेशन पहुंचेगी

रेलयात्री की सुविधा के लिए एक नया स्टॉपेज एक्सप्रेस ट्रेन को दिया गया है। प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस शुक्रवार यानी आज से झींझक और सिराथू स्टेशन पर भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्टेशनों पर अप और डाउन की ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया गया है। बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस 12404 शुक्रवार को बीकानेर से चलेगी और रात 12:29 बजे झींझक आएगी। अप ट्रेन 12403 प्रयागराज से चलकर रात 2:30 बजे झींझक स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20403 प्रयागराज- बीकानेर एक्सप्रेस शुक्रवार को प्रयागराज से चलेगी और देर रात 11:50 बजे सिराथू पहुंचेगी। डाउन ट्रेन 20404 देर रात 3.25 बजे सिराथू स्टेशन आएगी। डाउन ट्रेन 19054 शाम के 5:23 बजे धौलपुर स्टेशन पर आएगी उधर, 14117 प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस बिंदकी रोड स्टेशन पर शाम 5:28 बजे आएगी। डाउन की ट्रेन रात 10:10 बजे बिंदकी रोड स्टेशन पर पहुंचेगी। 19053 सूरत- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' सुबह 5:55 बजे धौलपुर स्टेशन पर रुकेगी। डाउन ट्रेन 19054 शाम के 5:23 बजे धौलपुर स्टेशन पर आएगी।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:17 am

Mau News: नकाब पहने युवकों ने काटा प्राइवेट पार्ट, खून से लथपथ किशोर को ग्रामीणों ने भेजा अस्पताल; चाकू बरामद

पुलिस ने घटना स्थल से सिरिंज और चाकू बरामद किया है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:17 am

वाराणसी में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी:सड़क चौड़ीकरण की वजह से 4 घंटे कटौती; शिकायत मिलने पर जल्द ठीक होगा फॉल्ट

वाराणसी के पांडेयपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई के कारण शुक्रवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि 33 केवीए उपकेंद्र पांडेयपुर के लालपुर फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इससे लालपुर, पांडेयपुर, राय साहब का बगीचा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शिकायत के लिए जारी हुआ है टोल फ्री नंबर विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तुरंत मरम्मत कराया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या देरी नहीं की जा रही है। कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि फॉल्ट को सही समय पर ठीक करें। आम उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर भी फोन कर सकते हैं। या फिर नजदीक के बिजली उपकेंद्र, फीडर से भी बिजली कटौती की जानकारी ले सकते हैं। कहीं कोई फॉल्ट है तो तत्काल बिजलीकर्मियों को सूचित किया जा सकता है। जनपद में‌ बढ़ाई गई टांसफार्मर की क्षमता चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोड बढ़ गया है। टांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 570 मेगावाट कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में आयल भरा गया था, वह हीट हो रहा है। इसके चलते शटडाउन करना पड़ रहा है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य को किया जा रहा माह के अंतिम सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। ​​​​​​

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:16 am

Lok Sabha Election 2024 : JMM ने समीर मोहंंती को जमशेदपुर सीट से बनाया उम्‍मीदवार, कहा- 'जनता के लिए करूंगा संघर्ष'

Lok Sabha Election 2024 झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जमशेदपुर सीट से समीर मोहंती को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। समीर की साफ-सुथरी छवि राजनीति में उनका अनुभव जमीनी स्‍तर से जुड़े रहना उन्‍हें एक मजबूूत उम्‍मीदवार बनाता है। उम्‍मीदवारी मिलने के बाद उन्‍होंने कहा कि वह जनता के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जागरण 26 Apr 2024 9:16 am

मऊ में खड़े ट्रेलर में दूसरी ट्रेलर ने मारी टक्कर:खलासी की मौके पर ही मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहां गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जब खड़े ट्रेलर में पीछे से दूसरे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें पिछले ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेलर के खलासी की हुई मौतमुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहां गांव के पास बिहार से बालू लादकर सुल्तानपुर जा रहा ट्रेलर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 269 किमी के लोकेशन पर पहले से खड़े ट्रेलर से पीछे से टकरा गया। इसमें आंबेडकर नगर जनपद के देवना थाना के ज्ञानपुर निवासी 25 वर्षीय खलासी हर्षित यादव पुत्र उमाशंकर यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चालक सुल्तानपुर जनपद के कस्बा निवासी 24 वर्षीय सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ​​​​​​ पर हुआ सड़क हादसास्थानीय लोगों ने बताया कि 269 किमी माइलस्टोन पर ऊपर ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का रेस्ट रूम स्थित है। यहां लोग नाश्ता, चाय- पानी, शौच आदि के लिए ठहरते हैं। एक्सप्रेसवे पर रुकी गाड़िया दूर से चलती हुई प्रतीत होती हैं। नजदीक जाने पर जबतक वास्तविक स्थिति समझ में आती है। तब तक तेज गति होने के कारण देर हो चुकी होती है। ऐसे में यह स्थान कई दुर्घटनाओं का साक्षी बनता जा रहा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:16 am

'शादी से इनकार किया, इसलिए फेंका तेजाब':दूल्हे पर एसिड अटैक करने वाली प्रेमिका का कबूलनामा; मुझे हर हाल में मेरा प्यार चाहिए

'मुझे मेरा प्यार चाहिए। मेरे साथ वह पति की तरह तीन साल रहा था। अब कैसे वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर सकता है। मुझे हर हाल में मेरा प्यार चाहिए, चाहे जैसे भी मिले। हम शादी करना चाहते थे, वह भी तैयार था लेकिन घरवालों ने उसे मुझसे छीनने की कोशिश की, इसलिए मैं सबक सिखाना चाहती थी' - यह बातें बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की रहने वाली लक्ष्मीना ने पुलिस पूछताछ में बताई। दरअसल, यह वही लड़की है, जिसने बलिया में बारात के लिए जा रहे दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया था। हालांकि पुलिस पूछताछ में लड़की ने जो कहानी बताई, वह इस समाज का वह सच है, जो दो बालिग प्रेमियों को परंपरा, कुल, खानदान के नाम पर एक नहीं होने देता। तेजाब फेंककर थाने पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी बांसडीह रोड थाना के डुमरी गांव में 23 अप्रैल (बुधवार) की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने शादी के लिए तैयार दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। इस एसिड अटैक में दूल्हे सहित तीन महिलाएं भी झुलस गईं। महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया जमकर पिटाई कर दी। फिर दूल्हे की चाची व दूसरी महिलाएं उसे पकड़कर थाने ले गईं, जहां पुलिस के सामने लक्ष्मीना फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस भी जानना चाहती थी कि आखिर लक्ष्मीना ने दूल्हे पर तेजाब क्यों फेंका? आखिर क्या बात थी जो लक्ष्मीना को इतना गुस्सा था जो उसने दूल्हे पर ही एसिड अटैक कर दिया? आरोपी लड़की से पुलिस पूछताछ में बताया हैरान करने वाला सच ​ पुलिस कस्टडी में आरोपी लक्ष्मीना ने कहा- 'मैं राकेश के बिना नहीं रह सकती। तीन साल से हम पति पत्नी की तरह रह रहे थे। मेरे साथ गलत हो रहा है। राकेश मुझसे प्यार करता था। वह शादी की बात करता था लेकिन अब किसी और से शादी कर रहा है। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती है। वह मेरा नहीं हुआ तो मैं किसी का नहीं होने दूंगी। कई बार मैंने रिक्वेस्ट किया लेकिन वह मेरी बात नहीं सुन रहा था।' शादी के लिए कई दिनों से कर रही थी रिक्वेस्ट बलिया में दूल्हे पर तेजाब फेंकने वाली प्रेमिका ने अपने प्यार को पाने के लिए पहले भी कई बार प्रयास किए थे। लड़के को मनाते-मनाते जब वह थक गई तब उसने यह कदम उठाया। लक्ष्मीना और राकेश तीन साल से रिलेशनशिप में थे। पहले दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में मुकर गया। लड़की ने कहा कि शादी करने के लिए मैं रिक्वेस्ट करती रही लेकिन वह नहीं माना। मैं उसके घर पहुंच गई और परिजनों से बात की। मामला एक ही गांव का था तो दोनों परिवार वालों ने बातचीत की। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और दोनों का रास्ता अलग कर दिया गया। दो बार गांव में व एक बार थाने पर हुई पंचायत दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा आम हुई और लड़की ने लड़के के घर पहुंचकर हंगामा किया तो करीब 1 साल पहले दो बार पंचायत हुई। एक बार थाने पर भी दोनों में अलग-अलग रहने पर समझौता कराया गया। दोनों से पंचायत ने कहा कि अलग-अलग शादी कर लो। लड़की को शादी के कम कुछ भी मंजूर नहीं था कुछ दिन पहले ही प्रेमिका लक्ष्मीना को पता चला की प्रेमी राकेश की शादी तय हो गई है। तब वह उसके होने वाले ससुराल पहुंच गई। वहां लड़की के घरवालों से शादी तोड़ने का दबाव बनाया। अपनी प्यार की कहानी प्रेमी की होने वाली पत्नी को भी बताई। राकेश की चाची इंदु देवी ने बताया कि दो साल से राकेश उनके साथ हैदराबाद रह रहा था। उन्होंने बताया कि लड़के के तिलक के बाद प्रेमिका उसके ससुराल बेल्थरारोड पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि गांव में पंचायत के बाद दोनों से परिजनों ने सुलह समझौता कर लिया था। लड़का अपनी शादी से खुश था। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहा था लेकिन लड़की को यह मंजूर नहीं था। दुल्हन की तरह सजकर बारात में पहुंची शादी के दिन गांव से बारात जाने की तैयारी हो रही थी। राकेश की बारात गाजे-बाजे के साथ डुमरी से निकल रही थी। गांव के ही एक स्थान पर परछावन चल रहा था। इधर प्रेम में हारी प्रेमिका अपने आप को तैयार कर रही थी। युवती ने गुलाबी साड़ी पहनी और दुल्हन की तरह श्रृंगार किया। घर से निकलते वक्त प्रेमिका ने कहीं से तेजाब का इंतजाम किया और अपना इंतकाम पूरा करने के लिए दुल्हन जैसी लिबास में बारात में पहुंच गई। बारात में परछावन के दौरान महिलाओं की भीड़ में वह अपने प्रेमी राकेश के करीब पहुंची। वहां कमर से प्लास्टिक की बोतल निकाली प्रेमी पर तेजाब डाल दिया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। एक ओर जहां राकेश को अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर युवती की को पकड़कर परछावन में शामिल महिलाओं ने धुनाई कर दिया। हालांकि हमले में राकेश को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उसके हाथ पर तेजाब पड़ा है और चेहरे पर भी कई जगह तेजाब की बूंदे गिरने से काला हो गया है। आसपास खड़ी तीन महिलाएं भी झुलस गईं। तेजाब फेंकना काम न आया, प्रेमी की हुई शादी इस घटना की जानकारी जब दुल्हन के परिजनों को हुई तो उनके घर भी हड़कंप मच गया। कोई शादी कैंसिल करने की बात कहने लगा तो कोई कुछ और। किसी तरह से रात 11.30 बजे बारात दुल्हन के घर बेल्थरा रोड के शाहपुर गांव पहुंची। काफी देर तक वर और वधू पक्ष के बीच मान मनौवल होता रहा और अंत में बड़े बुजुर्गों ने शादी कराने पर सहमति जताई और पूरे रिति-रिवार से प्रेमी राकेश की शादी हो गई। इधर, आरोपी प्रेमिका पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच हो रही है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:16 am

सिरसा लोकसभा में कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष में टक्कर:कुमारी सैजला ने 26 साल बाद सिरसा में की वापसी, तंवर से मिलेगी चुनौती

सिरसा लोकसभा में इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। सिरसा से कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को और भाजपा ने डा. अशोक तंवर को टिकट दिया है। खास बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और दोनों ने ही कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। कुमारी सैलजा 1991 और 1996 में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। साल 1998 में हुए संसदीय चुनाव में डा. सुशील इंदौरा से पराजित होने के बाद सैलजा ने अंबाला का रुख कर लिया था। अब सैलजा की 26 साल बाद सिरसा में फिर से वापसी हो गई है। 1996 के बाद अब वह 2024 में सांसद का चुनाव सिरसा से लड़ रही हैं।वहीं सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने 2009 के लोक सभा चुनाव सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ा था और यह सीट उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी INLD के डा. सीता राम को 35499 मतों के अंतर से हरा कर जीती थी। 2014 में डा. अशोक तंवर इस सीट पर इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी से हार गए थे। 2019 में उनको भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने हराया था। सिरसा में हार के बाद अंबाला गई थी सैलजा1998 में इनेलो के डा. सुशील इंदौरा ने कांग्रेस की कुमारी सैलजा को हराया था। इसके बाद सैलजा अंबाला में चली गईं। सैलजा ने अंबाला से 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीता। इसके बाद वह अंबाला में भाजपा के रतन लाल कटारिया से हार गई। पिता रह चुके 4 बार सांसदकुमारी सैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह दिग्गज राजनीतिक रहे हैं। वे चार बार सिरसा से सांसद रह चुके हैं। 1966 को हरियाणा के गठन के बाद 1967 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार वह सिरसा लोकसभा से सांसद बने थे। इसके बाद 1971, 1980 और 1984 में भी सांसद बने। सिरसा में कब कौन बना सांसदचौधरी दलबीर सिंह- 1967, 1971, 1980 और 1984चांदराम- 1977हेतराम- 1988 और 1989कुमारी सैलजा - 1991 और 1996सुशील इंदौरा- 1998 और 1999आत्मा सिंह गिल- 2004अशोक तंवर- 2009चरणजीत सिंह रोड़ी - 2014सुनीता दुग्गल 2019 सिरसा में कांग्रेस में आपसी फूट, 67 साल बाद खिला कमलसिरसा लोकसभा सीट पर 2019 में पहली बार कमल खिला था। सुनीता दुग्गल ने सिरसा में भाजपा का सूखा खत्म किया था। मगर उनका टिकट काटकर भाजपा ने डा. अशोक तंवर को टिकट दे दिया। वहीं कांग्रेस से सिरसा सीट पर डा. सुशील इंदौरा बड़े दावेदार थे। उनको हुड्‌डा का करीबी माना जाता है और उनका क्षेत्र में प्रभाव भी है। ऐसे में कांग्रेस में गुटबाजी सैलजा को सिरसा में परेशान कर सकती है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:15 am

बुरहानपुर विस प्रवास पर पहुंचे मप्र-छग क्षेत्रीय संगठन महामंत्री:अजय जामवाल ने भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

भाजपा के डीएनए में मेहनत है। कार्यकर्ताओं में हार्ड वर्क करने की क्षमता है। हम सोच रहे होंगे कि मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं। सिर्फ हम ही बैठकों और मैदान में घूम रहे हैं। कांग्रेसी षड्यंत्रकारी हैं। यह गुमराह करेंगे। कहेंगे कि आप तो जीत रहे हैं। क्यों काम कर रहे हैं। मोदी जी तो जीत रहे हैं। इनके बहकावे में मत आना। अति विश्वास में मत जाना। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग बढ़ाने पर ध्यान दें। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट भाजपा के पक्ष में बढ़ाना होंगे। यह बात गुरुवार रात बुरहानपुर विधानसभा प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित एक निजी होटल में आयोजित बैठक में कही। जिला मीडिया प्रभारी संजय वारुड़े ने बताया बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बुरहानपुर विधानसभा के मंडल, जिला मोर्चा, प्रभारियों और महापौर से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी कल्याण अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने, सांसद प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, लोकसभा सह प्रभारी दिलीप श्रॉफ, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, गजेंद्र पाटिल, बुरहानपुर विधानसभा संयोजक अतुल पटेल, प्रभारी रामदास शिवहरे, विस्तारक वासुदेव अटूट, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, उपाध्यक्ष रवि गावड़े, आदित्य प्रजापति, स्वर्ण सिंह बर्ने, प्रशांत पाटिल, उमा कपूर, वीरेंद्र तिवारी, राजेश पाटिल, मंत्री संभाजी सगरे, सुधा चौकसे, कनीराम राठौर, योगेश पाटिल, कोषाध्यक्ष कैलाश पारीक, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश लाड, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण रायकवार, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजहर उल हक सहित अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:14 am

Mandi News: जलेब के साथ बुराड़ी मेला शुरू, 18 देवी-देवता हुए शामिल

द्रंग क्षेत्र का ऐतिहासिक दो दिवसीय बुराड़ी मेला वीरवार को धूमधाम से शुरू हो गया। मेले का आगाज माता हिडिंबा और देव अजयपाल की अगुवाई में मंदिरों से जलेब निकाल कर किया गया।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:14 am

पोते के जन्म पर व्यवसायी ने अस्पताल को दिया इतना बड़ा गिफ्ट, पूरा शहर खुश

कोडरमा के होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में भी अब लोगों को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के चिकित्सकों की निगरानी में कैंसर के ट्रीटमेंट की सुविधा मिल रही है. लेकिन, एक व्यवसायी ने अपने पोते जन्म पर कोडरमा वासियों को बड़ा गिफ्ट दिया है.

न्यूज़18 26 Apr 2024 9:14 am

Delhi: एयरपोर्ट पर सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट की वर्दी पहन घूम रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक नकली पायलट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जाली आई कार्ड भी मिला है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:13 am

झुलसा कानपुर: थार मरुस्थल से तप कर आ रहीं हैं हवाएं, विभाग बोला- तपिश अभी और बढ़ेगी, लू के थपेड़े तेज होंगे

राजस्थान के थार मरुस्थल से तप कर आ रहीं हवाएं झुलसा रही हैं। गुरुवार को चिलचिलाती गर्मी ने कानपुरवासियों को बेहाल रखा। पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस सीजन में पहली बार पारा 41 के पार गया है। साथ ही लू के थपेड़े भी तेज हो गए हैं।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:13 am

वोटर बनने का आज आखिरी मौका:प्रयागराज में एक सप्ताह के अंदर 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके

इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग व शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नए मतदाता बनाने का भी तेजी से चल रहा है। आज शुक्रवार को नए वोटर बनने का आखिरी माैका भी है। जो युवा एक अप्रैल को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और वह अभी तक वोटर नहीं बन पाए हैं तो वह आज ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ताकि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में करीब 10 हजार आवेदन आ चुके हैं। इनका भी नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो जाएगा। जनपद में बढ़े 40 हजार नए मतदाता दरअसल, 23 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद से लगातार नए वोटरों के नाम जोड़े जाने का कार्य चल रहा है। तब से लेकर अभी तक करीब 40 हजार नए वोटर्स बढ़ चुके हैं। नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 23 जनवरी को हुआ था, उसमें 46,64, 513 वोटर्स थे। इसके बाद लगभगत 75 हजार आवेदन आए जिसमें सत्यापन के बाद 40 हजार नए मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:12 am

लोकसभा कौशांबी चुनाव तैयारी पूरी, आज से नामांकन:कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर सामान्य प्रवेश बंद, IG प्रेम गौतम ने देखी सुरक्षा की व्यवस्था

कौशांबी लोकसभा का चुनाव पांचवें चरण में है। चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरे करने का दावा किया है। कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट की सुरक्षा के लिए इट्री प्वाइंटों पर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है, जबकि सामान्य तौर पर कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले रास्तों को डायवर्ट किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय की ओर से 26 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन की करवाई 3 मई तक पूरी की जानी है। DEO राजेश कुमार राय ने बताया उम्मीदवार को नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि तक सिर्फ तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी। प्रत्याशी समेत कुल पांच व्यक्ति ही एक साथ रिटर्निग अफसर के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। कलेक्ट्रेट मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पीएससी के जवानों को सौंप गई है। जिस पर सुरक्षा की कमान 2 सर्किल स्तर के अधिकारी के भरोसे होगी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, कलेक्ट्रेट जाने वाले दो रास्ते हैं। एक तरफ से डायट मैदान तो दूसरी तरफ विकास भवन आने जाने वाले मार्ग हैं। छात्रावास के सामने बैरिकेडिंग की गई है। इस बैरिकेडिंग के आगे सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सामान्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मंझनपुर चौराहे से समदा की ओर जाने वाले मार्ग को डायवर्ट किया गया है। आम वाहन एवं नागरिक समदा नहर की ओर से होकर सिराथू एवं सिराथू की ओर से होकर ओसा की ओर जाने वाले वहान समदा होकर गुजरेंगे। आईजी प्रयागराज ने नामांकन स्थल का निरीक्षण प्रयागराज रेंज के आईजी प्रेम गौतम ने कौशांबी का दौरा किया है। अफसर ने बैठक के बाद नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। जिला पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अपराधियों एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। नामांकन के दौरान सुरक्षा का कड़ाई से पालन कराया जाए। आईजी प्रेम गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय से बात कर सुरक्षा की व्यवस्था मुकम्मल होने की जानकारी दी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:11 am

किसान को वापस मिले खो चुके 1 लाख रुपए:मंडी में गेट पास बनवाते समय गिर गए थे; वॉट्स ग्रुप पर पोस्ट डाली तो लौटाए पैसे

गुरुवार को खैरथल शहर की नई अनाज मंडी में सुबह करीब 9 बजे मंडी में माल लेकर आए बृसंगपुर निवासी रामावतार चौधरी के मंडी गेट पास बनवाते समय गिरे एक लाख रुपये को पेहल निवासी हरि प्रसाद शर्मा ने वापस लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है। खैरथल मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया की सुबह गेट पास बनवाते समय एक किसान के एक लाख रुपये गिर गए थे। थोड़ी देर बाद आए दूसरे किसान की नजर गिरे हुए पैसों पर पड़ते ही उसने उठा लिए। घटना सीसीटीवी में भी दर्ज हो गई, जिसमें किसान आयशर ट्रेक्टर लेकर आया था। रामावतार चौधरी ने जब अपनी जेब टटोली तो पैसे नही मिलने पर मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने की मंडी समिति सचिव से मांग की, जिसमें एक व्यक्ति पैसे उठाता दिख रहा है। व्यापार मंडी अध्यक्ष ने मंडी के व्यापारियों के बने वाट्स ऐप ग्रुप पर पोस्ट डाली। ग्रुप पर पोस्ट देखकर एक व्यापारी ने अपने फर्म पर माल लेकर आए किसान से पूछा तो उसने पैसे पाए जाने की पुष्टि की। इसके बाद में रामावतार द्वारा बताये नोटों के विवरण सही पाए जाने पर एक लाख रुपए वापस लौटा दिए गए।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:09 am

71 लाख लूटकर भागे थे,अब चलने लायक नहीं बचे बदमाश:जयपुर में पुलिस से बचने के लिए सड़क से 20 फीट नीचे कूदे, तीन गिरफ्तार

जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी से 71 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर रवि पंडित, सुरेंद्र जाट और मुकेश सामोता शामिल है। इन्हें रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जैसे ही तीनों को पकड़ने पहुंची उन्होंने रिंग रोड से 20 फीट नीचे छलांग लगा दी। दरअसल, आरोपी बची हुई 20 लाख रुपए की राशि को छुपाकर उदयपुर के कैथून फरार हो गए थे। फिर गुरुवार को कैश लेने वापस जयपुर आए थे। कैश लेकर बदमाश राजस्थान छोड़कर फरार होने की फिराक में थे। इस दौरान मानसरोवर थाने के स्पेशल टीम के हैड कॉन्स्टेबल भीम सिंह को बदमाशों के रिंग रोड के पास होने की सूचना मिल गई। सूचना के बाद पुलिस रिंग रोड के पास बदमाशों का पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश रिंग रोड से 20 फीट नीचे कूदकर भागने लगे। पुलिस की टीम ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा गया। इस दौरान पुलिस और गड्ढों में गिरने से टांग टूट गई। पुलिस घायल अवस्था में तीनों आरोपियों को पकड़ कर ले आई। उन्हें जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों को लगा था पीड़ित केस दर्ज नहीं करवाएगाप्राइमरी पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों को एक अन्य शख्स देवेंद्र जांगिड़ के पास 71 लाख रुपए की हवाला राशि होने की जानकारी मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया था कि देवेंद्र जांगिड़ रुपए लूटे जाने के बाद थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाएगा। ऐसे में पल-पल की अपडेट मिलने के बाद बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। तीन लोग अभी भी फरार हालांकि मामले में अभी तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं अभी भी पुलिस पैसों की सूचना देने वाले उसे शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिस ने परिवादी के पास 71 लाख रुपए होने की पूरी जानकारी दी थी। क्या है मामला दरअसल, 23 अप्रैल की शाम करीब 6.30 बजे एक ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) देवेन्द्र जांगिड़ से जयपुर के मुहाना इलाके में 71 लाख रुपए लूट लिए गए थे। बदमाश ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। पीड़ित की कार को रोका। फिर बदमाशों ने बेसबॉल बैट से हमला कर दिया था। घबराकर देवेंद्र और उसके साथी कार से उतर गए। बदमाशों ने देवेंद्र के पैर और सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने देवेंद्र की कार में रखे हुए रुपयों से भरे बैग लेकर भाग गए थे। तीन पहले हो चुके गिरफ्तार मामले में आरोपियों की मदद करने वाले तीन लोगों को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों गोपाल जाट, बद्रीनारायण और संजय से लूटी गई रकम में से 48 लाख 90 हजार रुपए और कार को जब्त की गई थी। ये भी पढ़ें... ​​​​​​​जयपुर में दिनदहाड़े अधिकारी से 71 लाख रुपए लूटे:बेसबॉल बैट से सिर और पैर पर किया हमला, रुपए से भरा बैग उठा ले गए जयपुर में दिनदहाड़े एक ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) से 71 लाख रुपए लूट लिए गए। बदमाशों ने बेसबॉल बैट से हमला किया। घटना मुहाना थाना इलाके में मंगलवार शाम करीब छह बजे सुमेर नगर विस्तार के एफ ब्लॉक में अरिहंत रेजिडेंसी के बाहर हुई। जहां ब्लैक स्कॉर्पियो कार में आए 4 बदमाशों ने दूसरी स्कॉर्पियो में सवार पीड़ित देवेन्द्र और उसके भाई राजेश को लूट लिया। बदमाश 71 लाख रुपए से भरे दो बैग लूट ले गए। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:08 am

मैं मोदी की गारंटी का गारंटर:सुदर्शन भगत का टिकट कटने पर समीर उरांव बोले- बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, खुद को बताया ठेठ ग्रामीण

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में तीन बार से चुने जा रहे सांसद सुदर्शन भगत को बदल दिया गया। टिकट मिला है समीर उरांव को। समीर उरांव इस क्षेत्र में मोदी के चेहरे और उनकी योजनाओं के आधार पर वोट अपील कर रहे हैं। समीर खुद को मोदी की गारंटी के गारंटर के रूप में पेश कर रहे हैं। सुदर्शन भगत को टिकट ना मिलने पर कहते हैं परिवार में लोगों को अलग- अलग जिम्मेदारी दी जाती है उनके लिए अलग जिम्मेदारी तय की गई होगी। लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में समीर उरांव को सुखदेव भगत और चमरा लिंडा टक्कर दे रहे हैं...पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू… सवाल- यहां की जनता आपको चुनेगी ? आपके लोकसभा क्षेत्र में कौन- कौन सी समस्याएं हैं जिस पर लग रहा है अगर जीता तो इन पर काम करूंगा, हल करूंगा जवाब- प्रत्याशी के व्यवहार और कार्यशैली के आधार पर लोग जुड़ते हैं। किसी भी गाड़ी को जब आप चलाते हैं तो उनकी इंजन और उसकी फिटनेस देखी जाती है। उसमें पहिया होता है। उस गाड़ी को चलाने के लिए पहिया सहयोगी है। मोदी इंजन के रूप में इस वाहन को ले जा रहे हैं। इंजन सही है तो गाड़ी सही चलती है। सवाल - आप कहते हैं मोदी जी इंजन हैं और हम उनके पहिए हैं। ऐसी क्या परिस्थिति रही कि सुदर्शन भगत को बदलना पड़ा। क्या मोदी के इंजन का वो पहिया पुराना हो गया था। जवाब- मैं आपसे पूछना चाहता हूं जब से आपका जन्म हुआ आप पत्रकारिता कर रहे हैं। आपके अभिभावक ने कई तरह का दायित्व दिया होगा। भाजपा एक परिवार है। परिवार अलग- अलग समय पर काम पर लगाता है। पार्टी ने इस दायित्व के लिए मुझे अवसर दिया है। हमारे बड़े भाई सुदर्शन भगत जी हैं, उन्हें कोई और दायित्व दिया जाएगा। शायद वो कोई और बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। सवाल- क्या वो आपके लिए प्रचार करेंगे जवाब- करेंगे नहीं, कर रहे हैं वो बड़े भाई हैं। हम उनके छोटे भाई हैं। भाई- भाई के लिए करता है। पार्टी में समन्वय बना हुआ है। सवाल - लोहरदगा के बीच शहर में डंपिग यार्ड है, ट्रॉली 19 किमी का सफर तय करके बगड़ु पहाड़ से आती है। इसके नीचे कई गांव हैं। सुखदेव भगत आरोप लगाते हैं कि एनजीटी से इजाजत ले ली। इलेक्ट्रोल बांड से भाजपा बड़ी कंपनियो से पैसा ले रही है। क्या यह मुद्दा है ? जवाब- इन सारे सवालों के जिम्मेदार कांग्रेस और उसके नेता है। यह उनकी सरकार में हुआ है। उनकी सरकार और उनके नेता यह नहीं देख रहे थे कि आम नागरिकों को प्रदूषण और कई समस्या होगी। उन्हें यह दिख रहा था कि इन कंपनियों को इजाजत देने से हमारी जेब कैसे भरेगी। सवाल- स्थानीय भाषा में सवाल ( आपका जो लोकसभा क्षेत्र का इलाका है, गांव और खिलहान है। गांव और वहां रहने वाले के लिए क्या करेंगे। मोदी चेहरा हैं, लेकिन वोट आपके चेहरे को देखकर मिलेगा। आप उनके लिए क्या करेंगे। जवाब- मैं ठेठ गांव का हूं। गांव में पैदा हुआ, पढ़ा। जंगल से झुरी लकड़ी लाना हो, खेत में रोपा करना हो, नदी में मछली मारना हो। खेलना-कूदना हो, मांदर बजाना हो। ये सब करके मैं यहां पहुंचा हूं। गांव के सुख-दुख समझता हूं। मैं जानता हूं, गांव के लोगों को क्या चाहिए क्या नहीं। कैसे उनके लिए संसाधन की व्यवस्था की जाए। हम विधायक थे, सांसद भी हैं। गांव वाले जानते हैं उन्होंने देखा है कि मैं सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहता हूं। गांव में कोई दुर्घटना का शिकार हुआ तो तुरंत डॉक्टर को फोन कर बेहतर इलाज के लिए बोलता हूं। ग्रामीणों को पता है मेरा स्वभाव कैसा है। (इस पैरा को क्लियर कीजिए- कर दिया है) उरांव भाषा में भी उन्होंने कहा- गांव से जुड़ा हूं, प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया है। आदिवासी, मूलवासी हो या कोई हो सब साथ है। भाजपा को सभी मिलकर जमकर वोट दीजिए।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:08 am

पूर्वी UP में आज हीट वेव, पश्चिम में बारिश:30-40 KM की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी; 45°C तक जा सकता है पारा

पूर्वी यूपी के 34 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में 30-40 KM की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अगले 5 दिन में पारा 45C तक जा सकता है। मौसम विभाग ने बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर में घर से न निकलने की सलाह दी है। पश्चिमी यूपी के 18 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हिमालय रेंज में आए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार बने हैं। अरब सागर से आने वाली शुष्क हवाएं पूर्वी यूपी में तापमान चढ़ा रही हैं। प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म प्रदेश में गुरुवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 43.3C दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.0 बहराइच का दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकतम तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। औसत तापमान 41C तक पहुंच गया है। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, अगले 5 दिनों तक पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हवाओं की स्पीड सामान्य से तेज रहेगी। आज से हीट वेव का असर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी पड़ना शुरू होगा। लोगों को अब लंबे समय तक भीषण गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। जुलाई महीने तक चलेगी हीट वेवमौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अनुमान है कि कई जिलों का मई-जून में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक जा सकता है। लोगों को 20 दिन ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस बार हीट वेव का असर जुलाई महीने तक रह सकता है। हालांकि, मानसून भी अच्छा रहने की संभावना है। 40C से ज्यादा तापमान पर हीट वेवसुनील पांडेय के मुताबिक, अगर मैदानी इलाकों में किसी स्थान का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा होता है, तो हीटवेव की स्थिति बनती है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसा 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान होने पर होता है। इसके अलावा सामान्य तापमान 7 डिग्री सेल्सियस या इससे बढ़ने को गंभीर हीटवेव की स्थिति माना जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण गर्मी और हीटवेव के पीछे एंटी साइक्लोन जिम्मेदार है। एंटी साइक्लोन वो स्थिति होती है, जब सतह पर हवा का दबाव अधिक हो जाता है। इसकी वजह से ऊपर की हवा नीचे आकर गर्म हो जाती है। फिर इसकी वजह से लू की स्थिति पैदा हो जाती है। बता दें कि विश्व बैंक के अनुसार पिछले 100 साल में भारत का औसत वार्षिक तापमान 0.62 तक डिग्री बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:08 am

बहराइच में मेले में अचानक टूट कर गिरा झूला:झूले पर बैठी एक बच्ची हुई घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

बहराइच के जरवल कस्बे में चल रहे दो दिवसीय मेले में लगा एक झूला अचानक टूट कर गिर गया। झूले के गिरते ही मेला स्थल पर अफरा तफरी मच गई। झूले की रफ्तार कम होने से उस पर बैठी एक बच्ची घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। जरवल कस्बे में बाबा अहमद शाह की मजार पर हर वर्ष दो दिन का मेला लगता है। मेले में दुकानों के साथ लोगों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाते हैं। गुरुवार की देर शाम मेले में लगा एक झूला अचानक टूट कर गिर गया। हादसे में एक लड़की घायल हो गई। वही बाकी लोग बाल बाल बच गए। झूला टूटने से मेले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची जरवल पुलिस ने घायल लड़की को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। झूले की रफ्तार तेज न होने के कारण बड़ा हादसा होने से बचा जरवल थाना प्रभारी ने बताया कि मेले में लगा झूला अचानक टूट कर गिर गया था। हादसे में एक बच्ची को चोट लगी थी। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। झूले की रफ्तार तेज न होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:07 am

Jagdalpur: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत, परिजनों में पसरा मातम

जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के आरापुर तालाब के पास बीती रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलते ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:07 am

सागर की 3 विधानसभाओं में वोटिंग शुरू:देवरी, बंडा और रहली में सात लाख मतदाता डालेंगे वोट

दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले की 3 विधानसभा देवरी, बंडा और रहली में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें जिले के 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 5000 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले मॉक पोल भी करवाया जाएगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र-7 का निर्वाचन किया जाना है। जिसके तहत सागर जिले की तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे।देवरी विधानसभा में 2.18 लाख मतदाता डालेंगे वोटसागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 191 सामान्य और 43 मतदान केंद्र महिला-पुरुष मतदान अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा मतदान करने के लिए बनाए गए हैं। 8 मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 23 मतदान केंद्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 192 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। देवरी के 255 मतदान केंद्रों पर 114738 पुरुष मतदाता और 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।रहली विधानसभा में 300 केंद्रों पर होगा मतदान जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र और एक वल्नरेबल मतदान केंद्र है। 211 सामान्य मतदान केंद्र और 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 7 मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 225 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। पांच मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी और 32 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया की रहली के 300 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 28112 पुरुष और 116412 महिला व दो अन्य कुल 2 लाख 44 हजार 526 मतदाता मतदान करेंगे। बंडा विधानसभा में 15 महिला पोलिंग बूथ बनाए गए जिले की बंडा विधानसभा क्षेत्र के तहत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष और 117517 महिला व दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि 291 मतदान केंद्रों में से 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र व दो वलनरेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 227 सामान्य मतदान केंद्र, 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केंद्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 35 मतदान केंद्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।90 स्क्रीन से रखी जाएगी 637 मतदान केंद्रों पर नजरलोकसभा चुनाव को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए आई ट्रिपल सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर-स्मार्ट सिटी) में 90 स्क्रीन के माध्यम से 637 मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। यह कार्य बेब कास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए 107 अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लगे 318 छोटे-बड़े वाहनों और 78 सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस भी लगाए गए हैं। जिनकी सतत् निगरानी भी आई ट्रिपल सी में की जा रही है। इस व्यवस्था से निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहायता मिलेगी। वेब कास्टिंग 637 मतदान केंद्रों में की जाएगी। जिसमें 40 महिला मतदान केंद्र भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:07 am

बैतूल-इंदौर हाईवे पर टवेरा ने ग्रामीणों को रौंदा:दो की मौत, सात घायल, दो गंभीर; हाईवे पर पलटे डीजे वाहन का रेस्क्यू करते समय हादसा

बैतूल-इंदौर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर पलट गए एक डीजे वाहन में घायल हुए लोगों का रेस्क्यू करने मौके पर गांव वाले पहुंचे थे। जिन्हें हाईवे से आ रहे एक टवेरा जीप ने टक्कर मार दी। हादसा बैतूल से चार किमी दूर धनोरा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि थावड़ी गांव निवासी पवन धुर्वे, अरविंद उइके और अजय धुर्वे शादियों में डीजे बजाने का काम करते हैं। गुरुवार को बोरगांव की एक शादी में डीजे लेकर गए थे। बोरगांव से पिकअप में डीजे लेकर गांव थावड़ी लौट रहे थे। इंदौर-बैतूल फोरलेन पर दनोरा गांव के पास पिकअप चला रहे अजय को नींद की झपकी लग गई, जिससे पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया। पिकअप पलटने से पवन और अरविंद डीजे के नीचे दब गए। वाहन पलटने की जानकारी मिलने के बाद गांव दनोरा के ग्रामीण उनकी मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पवन और अरिवंद को डीजे के नीचे से निकालकर बाइक पर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। इस बीच ग्रामीण मौके पर ही थे की चिचोली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टवेरा के चालक ने ग्रामीणों को कुचल दिया। जिससे आधा दर्जन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में बाबा राव सोनारे (50) और पंकज मासोदकर(35) की मौत हो गई। इस घटना में पिकअप में सवार पवन, अरविंद के अलावा दनोरा गांव के अशोक, राजा सरले, शिव सरले, अजय सहित 7 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल शिवप्रसाद सरले और सुमित सरले को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है। घटना के बाद टवेरा चालक फरार हो गया। पुलिस ने टवेरा जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 9:07 am

Photos: बूथों पर लंबी कतार, गाजियाबाद के मतदाताओं में उत्साह; देखें लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीरें

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल यानी आज मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें गाजियाबाद सीट भी शामिल हैं।

अमर उजाला 26 Apr 2024 9:07 am

Lok Sabha Elections 2024: देशभर में दूसरे चरण का मतदान जारी, उत्‍तराखंड के सीएम धामी ने की अपील- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Lok Sabha Elections 2024 आज शुक्रवार को देशभर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह से ही यूपी सहित दूसरे राज्‍यों में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी है। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने देश की जनता से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। बता दें कि उत्‍तराखंड में पहले चरण में राज्‍य की पांचों सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हो चुका है।

जागरण 26 Apr 2024 9:04 am

अम्बेडकरनगर में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द की जनसभा:बसपा प्रत्याशी कमर हयात अंसारी के पक्ष में करेंगे सभा

अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द आज जिले के दौरे पर आएंगे। वह अकबरपुर के शिवबाबा मैदान में बसपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। 4 बजे पहुचेंगे शिवबाबा, करेंगे जनसभाबसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द 26 अप्रैल को जिले के दौरे पर रहेंगे। वह 2 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुचेंगे, जंहा कार से अकबरपुर तहसील के अयोध्या मार्ग पर स्थित शिवबाबा के मैदान पर जनसभा को सम्बोधित करेगे। वह करीब 1 घंटे 30 मिनट तक जिले में रहेंगे, उसके बाद 5 बजकर 30 मिनट पर फिर वापस जायेंगे। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द जिले में आएंगे। वह बसपा के लोकसभा के घोषित प्रत्याशी कमर हयात के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेगे। बसपा ने कल ही घोषित किया था अपना उम्मीदवारबसपा ने एक दिन पहले लोकसभा चुनाव के लिए कमर हयात अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आज नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द उनके पक्ष में जनसभा को सम्बोधित कर उनके पक्ष में वोट मांगेंगे।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:58 am

लोकसभा चुनाव के बीच किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का इस्तीफा:रामविलास बोले- हिंदुओं की भावनाओं को कुचला गया, बीजेपी बोली- इनकी विचारधारा बहुत खतरनाक

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर मूल उद्देश्यों से भटकने का आरोप लगते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही लगातार पार्टी के नेता अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी को छोड़ते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि साहू भी जल्द ही अब भाजपा प्रवेश कर सकते हैं। साहू ने इस्तीफे में ये लिखा साहू ने दीपक बैज को पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना जिस मूल्यों के आधार पर हुई है, आज कांग्रेस पार्टी उससे भटक चुकी है, जिसका सबसे बड़ा प्रमाण इस देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं की भावनाओं को कुचल हम सबके आराध्य भगवान राम जी की जन्म स्थलीय अयोध्या में उसके मूर्ति के स्थापना के आमंत्रण को ठुकरा देना। उन्होंने कहा कि देश की एकता को तार तार करने वाले कश्मीर में लगाए गए धारा 370 के खत्म होने का विरोध करना, अल्पसंख्यक को खुश करने के लिए बहुसंख्यक हिन्दुओं को अपमानित करना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वोटों की राजनीति के लिए किसानों की हितों की बात करना पर जमीनी धरातल पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसानों और किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपेक्षा समेत कई सारी बातों के कारण मैंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। कांग्रेस की विचारधारा बहुत खतरनाक है- बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बहुत खतरनाक विचारधारा है। भारत देश का दुश्मन जैसी बात करता है, वैसी ही कांग्रेस बात करती है। भारत की अखंडता का, भारत की संस्कृति का विरोध करती है, भारत को अपमानित करने का काम करती है। यहां तक की सत्ता के लिए भारतवासियों के प्रति षड्यंत्र करने से नहीं चूकती और देश में रह रहे बहुसंख्यक समाज के हक छीनने पर भी उतारू हो गई है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर है। देशवासी कांग्रेस की इस विचारधारा और कांग्रेस के कार्यों से घृणा करने लगे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:58 am

1000 दिन बाद तीन लाशों का अंतिम संस्कार:रायपुर में कोरोनाकाल में मौत के बाद भूल गया था प्रशासन; एक की बोन रखी गई सुरक्षित

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में 2020-21 के कोविड काल से लावारिस पड़ी लाशों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। करीब एक हजार से ज्यादा दिनों के इंतजार के बाद प्रशासन ने देवेंद्र नगर स्थित मुक्ति-धाम में इन्हें अंतिम विदाई दे दी। इन लाशों में से दो के परिजनों का तो प्रशासन ने पता लगवा लिया, लेकिन बाद में उन्होंने लाश लेने से इनकार कर दिया। परिजन ने अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई। वहीं एक अन्य के परिजनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस वजह से उसकी एक बोन सुरक्षित रखी गई है। सिस्टम इन्हें स्ट्रेचर में लिटाकर भूल गया था तीनों मृतकों की पहचान दुकलहीन बाई, जवार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई थी। इनमें से जवार सिंह और पंकज कुमार ने 2020 के कोविड के दौरान दम तोड़ा था। वहीं, दुकलहीन बाई की 21 मई 2021 को मौत हुई, जिसके बाद से उसकी लाश मेकाहारा में थी। इन सबके के लिए अस्पताल मैनेजमेंट ने SDM रायपुर को अंतिम संस्कार के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पूरा सिस्टम इन तीनों की लाशों को एक किनारे स्ट्रेचर में लिटाकर भूल गया। देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार अब तीन सालों बाद गुरुवार को प्रशासन ने शाम 4 बजे का वक्त तय किया। तीनों लाशों को एम्बुलेंस में मेकाहारा मर्चुरी से देवेंद्र नगर मुक्तिधाम लाया गया। यहां पर प्रशासन की देख रेख में उन्हें अर्थी में लिटाया गया, फिर हिंदू रिवाजों में अंतिम संस्कार किया गया। जलती हुई लाशों ने अपनी अंतिम मुक्ति के लिए 1000 से ज्यादा दिनों तक इंतजार किया। जांच के लिए 7 डॉक्टरों की टीम कोरोना काल में इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद किसी ने भी इन मृतकों का रिकॉर्ड ही संभाल कर नहीं रखा। जिन अस्पतालों में इनका इलाज हो रहा था उन्होंने भी कभी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी। इस लापरवाही की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सात डॉक्टरों की एक जांच समिति बनाई गई थी। इस कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी थी। एक लाश की फीमर बोन रखी गई सुरक्षित जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी उसमें एक व्यक्ति पंकज कुमार के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। इस वजह से उसके शरीर की एक फीमर बोन को सुरक्षित रखने कहा गया है। जिससे भविष्य में उसके परिजनों के सामने आने के बाद डीएनए जांच हो सके। इनके परिजन का पता चला मृतक जवार सिंह शहडोल (MP) का रहने वाला था। वह तंबू लगाकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आयुर्वेदिक दवाइयां बेचता था। पुलिस वालों ने जब इनके घरवालों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना काल के समय ही जवार सिंह के नाम से एक शव दिया गया था। जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया है। अब शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उन्होंने रायपुर आने से मना कर दिया। एक अन्य लाश दुकलहीन बाई बलौदाबाजार की रहने वाली थी, उसकी भी कमोबेश वैसी ही कहानी है। घरवालों का कहना है कि उन्होंने भी अंतिम संस्कार कर दिया है। तीसरी लाश पंकज की पहचान नहीं हो पाई। उनका कोई रिकॉर्ड भी अस्पताल में नहीं मिला है। कोई पता और मोबाइल नंबर नहीं होने की वजह से उनके परिवार वाले भी नहीं मिले।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:54 am

खाजूवाला में लूट का प्रयास विफल:लूट के प्रयास में कार आगे लगाई, मिर्ची पाउडर डालकर जानलेवा हमला, भीड़ ने एक को पीटा

बीकानेर के खाजूवाला में खेत की रजिस्ट्री के लिए जा रहे एक किसानों पर कुछ बदमाशों ने हमला करके लूटने का प्रयास किया। मिर्ची पाउडर डालकर हमला किया गया, लेकिन जैसे-तैसे किसानों ने न सिर्फ रुपए बचाये बल्कि एक बदमाश को पकड़ भी लिया। दो अन्य भागने में सफल हो गए। खाजूवाला में गुरुवार शाम एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने घर ही पहुंच गए। बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हो सके। हथियारों से लैस होकर पहुंचे इन बदमाशों ने किसान की गाड़ी पर पहले हमला बोलकर शीशा तोड़ दिया और फिर मिर्ची का पाउडर आंखों में डालने के लिए फैंका।। एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो भाग गए। बदमाशों की गाड़ी मौके पर ही रह गई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूचना मिलते ही खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार खाजूवाला में दंतौर रोड़ पर स्थित वार्ड नंबर 5 में ताखर बर्फ फैक्ट्री के नजदीक एक घर से जैसे ही साजनराम पुत्र भादर राम जाट, रणजीत पुत्र मनफूल राम, नरेंद्र पाल पुत्र हरिसिंह व कृष्ण राहड़ पुत्र जगराम 4 जने कार लेकर सामरदा के चक 14 केजेडी में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री के लिए खाजूवाला तहसील के लिए रवाना हुए। तभी घर से निकलते ही एक सफेद कार में सवार होकर आए खानुवाली निवासी शेरा पूरी, विनोद बेनीवाल 24 बीडी व एक अन्य सहित तीन बदमाशों ने पहले कार पर सुनियोजित तरीके से हमला बोला। फिर आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के इरादे से लाठियों व चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। इसके पश्चात गाड़ी की तलाशी लेने लगे और रुपयों से भरा बैग देखने लगे, लेकिन उन्हें कार में कुछ नहीं मिला। लेकिन जैसे ही भीड़ इकट्ठा हुई तो एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया जबकि दो बदमाश कार छोड़कर भाग छुटे। खाजूवाला एसएचओं बलवंत कुमार के अनुसार एक बदमाश शेरा पूरी पुत्र हेतराम पूरी उम्र 35 वर्ष निवासी खानुवाली पीएस रावला को पकड़ लिया है लेकिन उसके चोट लगी होने पर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की एक कार जब्त कर थाना परिसर खड़ी करवाई हैं। कार में नहीं थे रुपए बदमाशों को इनपुट था कि रजिस्ट्री करवाने के लिए कार में लाखों रुपये हैं। रजिस्ट्री करवाने जरूर जा रहे थे लेकिन रकम उनके पास नहीं थी। वारदात करने आये बदमाशों की एक स्विफ्ट कार जब्त की हैं और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में परिवादी साजनराम पुत्र भादर राम जाति जाट निवासी वार्ड नंबर 5 ने शेरा पूरी निवासी खानुवाली, विनोद बेनीवाल निवासी 24 बीडी व एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला, आंखों मे मिर्ची डालकर हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं, जिसकी जांच एएसआई श्रवण कुमार करेंगे। कंटेंट : ईस्माइल खान, खाजूवाला

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:53 am

Meerut-Hapur Loksabha: त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, भाजपा, सपा और बसपा में कड़ी टक्कर, ये प्रत्याशी मैदान में

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं।भाजपा से अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देवव्रत त्यागी मैदान में

अमर उजाला 26 Apr 2024 8:50 am

तेज रफ्तार बाइक कुत्ते से टकराई:हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल,जिला अस्पताल किया रेफर

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन रोड पर गुरुवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार बाइक कुत्ते से टकरा गई। जिससे हुए हादसे में बाइक सवार जुगराज गुर्जर निवासी कौथाली गंभीर घायल हो गया। इस दौरान मलारना स्टेशन सरपंच जोरावर सिंह के पिता व समाजसेवी जगदीश गुर्जर ने घायल बाइक सवार को निजी वाहन से मलारना डूंगर CHC पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में घायल जुगराज को डॉक्टरों ने सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दरअसल, घायल बाइक सवार जुगराज गुर्जर (45) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी कौथाली मलारना डूंगर से अपने गांव कौथाली जा रहा था। इसी दरमियान मलारना स्टेशन रोड पर अचानक तेज रफ्तार बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दूर जाकर गिरी। जिससे बाइक पर सवार युवक गंभीर घायल हो गया। मलारना डूंगर CHC के डॉक्टर अमन आर्य ने बताया कि हादसे में बाइक सवार जुगराज गुर्जर के गंभीर चोट आई। यहां पर मलारना डूंगर CHC में प्राथमिक उपचार करवाया गया। जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल बाइक सवार को मलारना डूंगर CHC से 108 एंबुलेंस के जरिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल युवक का उपचार जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:43 am

सोनीपत में जुआ खेल रहे 24 व्यक्ति काबू:2.44 लाख रुपए बरामद; आसपास के जिलों के अलावा UP से पहुंचे थे दांव खेलने

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में पुलिस की जुआ खेलने वालों पर बड़ी रेड हुई है। ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 24 व्यक्तियों को पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से जुए में दाव पर लगाई गई कुल 2 लाख 43 हजार 800 रुपए की राशि बरामद हुई है। गोहाना सिटी थाना में पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में छानबीन जारी है। सोनीपत क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के ASI राजेश कुमार अपनी टीम के साथ रोहतक रोड बाइपास गोहाना में गश्त पर थे। इस बीच सूचना मिली कि बस स्टैड के पास पूनम सिनेमा वाली गली में अनुज होटल के थोड़ा आगे बनी एक दुकान की आड में जुआ खेला जा रहा है। वहां पर रेड की जाए तो बड़ी संख्या में जुआरी हाथ आ सकते हैं। सिटी थाना से मदद को पहुंचे जवान एएसआई राजेश के अनुसार सूचना मिलते ही उन्होंने गोहाना सिटी थाना एसएचओ को मामले में जानकारी दी। वहां से मदद के लिए पुलिस के कुछ जवानों को भेजा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास पूनम सिनेमा वाली गली मे छापा मारा। वहां पर 20-25 व्यक्तियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने मौके पर देखा कि बड़ी संख्या में लोग वहां हाथों में ताश लेकर जुआ खेल रहे हैं। टोलियों में बंट कर खेल रहे थे जुआ पुलिस की मानें तो वहां मौजूद व्यक्ति 3-4 टोलियों में बंटे हुए थे। एक दूसरे को हुक्म का बादशाह आने पर 500-500 रुपए की चाल कहकर जुआ खेल रहे थे। अन्य भी आवाजें आ रही थी कि ये लो मेरी 500 की चाल, ये लो मेरी 1000 रुपए की चाल। पुलिस टीम एक दम से उनके सिर पर पहुंच गई और हिदायत दी कि वे बैठे रहें, उठे नहीं। कुछ ने उठ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को काबू कर लिया। 24 व्यक्ति चढे़ हत्थे, दूर दराज से पहुंचे थे पुलिस ने रेड के दौरान यहां से जुआ खेल रहे कुल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब पकड़े गए लोगों से बात की तो पुलिस चौंक गई। यहां गोहाना से ही नहीं बल्कि रोहतक, पानीपत, कैराना यूपी आदि कई दूर दूर स्थानों से व्यक्ति गोहाना में जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। इनके गोडे के नीचे से अलग अलग रुपए बरामद हुए हैं। यहां एक अखबार पर जुए में दांव पर लगाए गए 1 लाख 1 हजार 400 रुपए, ताश के पत्ते आदि बरामद हुए। सभी 24 व्यक्तियों से बरामद रकम को जोड़ा गया तो कुल 2 लाख 43 हजार 800 रुपए मौके से पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने इनको किया काबू पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों में संजय, दीपक, रमेश, राजेश, सुनील, दर्शन, राकेश, हितेश, पवन, अनिल, हरीश, पैशन, मुसाहिद, सलमान, सुरेन्द्र, इन्द्रजीत, नरेश, नदीम, अमित, सोनु, युजममील, आलम, हीरालाल, महेश आदि शामिल हैं। इनमें से अधिकतर पानीपत से यहां जुआ खेलने आए थे। इसके अलावा यूपी, रोहतक के व कुछ स्थानीय व्यक्ति भी जुआ खेलने वालों में शामिल थे। केस दर्ज, छानबीन शुरू गोहाना थाना के IO अनूप सिंह के अनुसार पुलिस ने पकड़े गए सभी 24 व्यक्तियों के खिलाफ गोहाना सिटी थाना में ताश के पतों द्वारा पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने के जुर्म में धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस की छानबीन जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:42 am

पटवारी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट:शव को डैम में फैंका, घेरलू विवाद बना हत्या की वजह; आरोपी गिरफ्तार

शादी को महज 3 साल हुए थे लेकिन पत्नी से इस कदर पति का विवाद कि उसने आखिरकार यह सोच लिया कि अब पत्नी की हत्या कर देगा। कुंडम थाना के चौरई गांव में रहने वाले पटवारी ने 22 अप्रैल को अपनी पत्नी की हत्या की और फिर शव को सीतापुर डैम के पास जाकर छिपा दिया। 23 अप्रैल की सुबह पटवारी रंजीत कुमार को थाने पहुंचा और पत्नी सरला की गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला महिला के लापता होने का है लिहाजा पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य मिले जिससे यह समझ में आ गया कि रंजीत मार्को ने ही पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने रंजीत मार्को से पूछताछ की तो पहले उसने पूरे घटनाक्रम से अपने आप को अनजान बता दिया लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया। पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या उसने ही की थी। आरोपी रंजीत मार्को डिंडोरी जिले के शहपुरा में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 2021 में सरल मार्को से उसका विवाह हुआ था। दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। शादी के बाद से ही रंजीत और सरला के बीच अनबन होना शुरू हो गई थी। कई बार ऐसे हालत भी बने की सरला रंजीत से नाराज होकर अपने घर चली गई, लेकिन बाद में परिवार वालों की समझाइए के बाद दोनों फिर से साथ में रहने लगे। 22 अप्रैल की रात को रंजीत और सरला का विवाद हुआ। कुछ देर में इस कदर विवाद बढ़ गया कि रंजीत ने सरला की गला दबाकर हत्या कर दी। रंजीत ने रात को ही शव एक बड़ी पॉलिथीन में भरा और फिर बाइक की मदद से सीतापुर डैम पहुंच गया जहां पर कि उसने शव को एक बड़े पत्थर के पास छुपा दिया। आरोपी रंजीत 23 अप्रैल को कुंडम थाने पहुंचा और पुलिस के सामने रोने लगा। रंजीत ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को उसकी पत्नी सरला बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने रंजीत की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और फिर जब जांच शुरू की तो पाया कि 22 अप्रैल की रात को रंजीत का सरला के साथ विवाद हुआ था। विवाद के दौरान गांव में काफी देर तक दोनों की आवाज भी आती रहीं। ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने रंजीत से भी पूछताछ की तो पहले तो उसने मना कर दिया। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 22 अप्रैल की रात शहपुरा से गांव आया। विवाद हुआ तो पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पटवारी रंजीत मार्को का 3 साल पहले सरला से विवाह हुआ था। पति-पत्नी की विवाह के कारण डेढ़ साल का बच्चा भी परेशान था। लिहाजा 22 अप्रैल को जैसे ही सरला से विवाद हुआ तो रंजीत ने गला दबाकर पहले तो उसकी हत्या की ओर फिर शव को बाइक में रखकर सीतापुर डैम ले जाकर छिपा दिया। 30 अप्रैल की सुबह रंजीत कुंडम थाने पहुंचकर सरला मार्को के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। 25 अप्रैल की शाम को एसडीआरएफ की टीम ने डैम से शव को निकालकर पीएम के लिए कुंडम स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। आरोपी पटवारी पुलिस गिरफ्त में हैं।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:39 am

चंदौली में हुई 37 हजार कुंतल गेंहू की खरीद:1.10 लाख कुंतल का रखा गया है लक्ष्य, मार्च महीने से हो रही खरीदारी

चंदौली में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से 1.10 लाख कुंतल गेंहू खरीद का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन गेहूं की खरीदारी काफी धीमी गति से हो रही है। ऐसे में शासन द्वारा मिले लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल दिखता नजर आ रहा है। जबकि खरीदारी जनपद में मार्च महीने से ही शुरू है। यही 55 दिनों से खरीदारी शुरू होने के बाद भी मात्र 37 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। ऐसे में ऐसा लग रहा है कि इस बार गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरा कर पाना अफसरों के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं होगी। बता दें कि किसानों से गेंहू क्रय करने के लिए पूरे जनपद में जिला विपणन विभाग की ओर से गेहूं खरीद के लिए 87 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस बार शासन के द्वारा 1.10 लाख कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन यह लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभाग के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा। गर्मी और बाजार में अ​धिक मूल्य होने के चलते किसान भी क्रय केंद्रों पर नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले 55 दिनों में मात्र 37 हजार कुंतल गेहूं की खरीदारी हुई है। ऐसे में अगर खरीदारी हुई तो लक्ष्य की पूर्ति करना विभाग के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। एफपीओ और एफपीसी करेंगे गेंहू खरीदजिला खरीद अफसर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि गेहूं की खरीदारी कम होने के कारण किसी भी क्रय केंद्र एजेंसी के माध्यम से फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीसी) और फॉर्म प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) गेहूं खरीद कर सकते हैं। अगर दोनों एजेंसी काम करना चाहती हैं तो किसी भी एजेंसी से संपर्क करके गेहूं की खरीदारी कर सकती है। बताया कि किसानों की उपज को खरीदने का पूरा प्रयास चल रहा है। हालांकि इस बार लक्ष्य पूरा करने में दिक्कत हो सकती है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:38 am

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी को लेकर दिया विवादित बयान:कहा- कांग्रेस जब देश आजाद हुआ तब से...., 4 जून को सब कुछ सामने आ जाएगा

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता उन्नाव की लोकसभा सीट से तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया है। कहा कि जब से देश आजाद हुआ तबसे कांग्रेस आजादी के साथ बलात्कार करती रही है। इसके साथ ही कहा कि 4 जून को सब कुछ सामने आ जायेगा। उन्नाव में चौथे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। प्रमुख राजीनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिए हैं। 13 मई को चुनाव होगा। समय कम होने के चलते सभी उम्मीदवार जनता के बीच जाकर मत मांग रहे है, ऐसे में बीजेपी से प्रत्याशी साक्षी महाराज भी तीसरी बार सांसद बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसाइसी दौरान उन्होंने एक बयान दिया है। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा। साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पार्टी को बलात्कारी कह दिया। साक्षी ने मीडिया के सवालों पर कोंग्रेस को लेकर कहा जब से देश आजाद हुआ तबसे कांग्रेस आजादी के साथ बलात्कार करती रही है। इस बार 435-440 तक सीट आएंगीअगर उनकी सरकार बनेगी तो फिर वो हमारे टैक्स का और दूसरा पैसा वसूल कर किसी और को दें देंगे, तो हिंदुस्तान के मतदाता पागल नही हैं, बेवकूफ नहीं है कि जो कांग्रेस या इंडी गठबंधन को वोट देंगे। वोटर जग गया है और समझदार हो गया है मतदाता, इसीलिए एनडीए को वोट देंगे। इसीलिए मोदी जी ने कहा है कि अबकी बार 400 पार होगा मुझे लगता है इस बार 435-440 तक सीट आ जायेंगी।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:37 am

66 साल की महिला काे टक्कर दी, मौत:अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया

अलवर में बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बहाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से 66 साल की महिला की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है। महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर देने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बगड़ तिराहा थाना के ASI राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों से सूचना मिली थी कि बहाला के पास 66 साल की महिला प्रेम देवी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला मूल रूप से कठूमर के तसई गांव की रहने वाली है। यहां परिवार के साथ बहाला में रह रही थी। शाम के समय घूमते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर दी थी। अब वाहन का पता लगाया जा रहा है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:37 am

चंदन दास की सुरीली गजलों ने बांधा समां:राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दर्शकों की शाम गजलों से सजी, खूब मिली सराहना

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के स्थापना दिवस समारोह के तहत गजल नाइट का आयोजन किया गया। इसमें मशहूर गायक चंदन दास ने अपनी गजलों से खूब तालियां बटोरी। उन्होंने न जी भर के देखा न कुछ बात की, बड़ी आरजू थी मुलाकात की को पेश कर माहौल में मोहब्बत के रंग भर दिए। तीन दिवसीय फेस्टिवल संगीत के तीन रंग के दूसरे दिन आयोजित गजल नाइट में गजल गायक चंदन दास ने गाना शुरू किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी रचनाओं का स्वागत किया। उनके साथ वाद्य यंत्रों पर तबला पर अरशद खान, की-बोर्ड पर सुधीर सिन्हा, गिटार पर रतन प्रसन्ना, वायॅलिन पर अलीम खान ने संगत किया। उद्घोषक प्रणय भारद्वाज ने कार्यक्रम का सुंदरता के साथ होस्ट किया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:36 am

Bird Flu in Ranchi : नहीं बिकेगा चिकन-अंडा, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर रांची; सैनिटाइजेशन का काम भी जोरों पर

Bird Flu रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद संक्रमित क्षेत्र में चिकन-अंडा की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। पशुपालन विभाग ने भी होटवार फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में पाली जा रही 1700 मुर्गी और 450 बत्तख को मार दिया है। डिसइन्फेक्शन का काम भी जोरों पर हैं। हर आवश्‍यक जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

जागरण 26 Apr 2024 8:34 am

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 5 मिनट बारिश:कल से दोबारा ड्राई मौसम,तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के बीच आज सीकर में अलसुबह करीब 5 मिनट तक बारिश हुई। बारिश खत्म होने के बाद सुबह बादल भी छाए रहे। हालांकि धूप निकलने के साथ-साथ ही बादल भी कम हुए। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो कल से दोबारा मौसम ड्राई होने वाला है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया था। आपको बता दे कि आज सुबह सीकर जिले के कई इलाकों में बिजली की चमक के साथ करीब 5 मिनट तक बारिश हुई। विशेषज्ञों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते यह बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कल से प्रदेश में मौसम दोबारा ड्राई होने वाला है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिससे लोगों को तेज गर्मी का एहसास होगा।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:32 am

सावधान! झारखंड में आज 45 डिग्री तक जाएगा तापमान, हीट वेव का अलर्ट

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि आज राज्य के अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने के आसार हैं, इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहना होगा. खुद को हाइड्रेट करके रखें और...

न्यूज़18 26 Apr 2024 8:32 am

PM मोदी का आज बरेली में रोड शो:CM योगी संभल और बरेली में करेंगे जनसभा, बसपा के आकाश आनंद की अंबेडकर नगर में रैली

PM मोदी आज शाम को 6.30 बजे बरेली में रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि CM योगी मुरादाबाद के बिलारी में संभल लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के पक्ष में जनसभा करेंगे। बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद की अंबेडकर नगर में रैली होगी। जबकि दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं दूसरे चरण में यूपी के आठ जिलों में मतदान चल रहा है। जिला प्रशासन ने वोटिंग को देखते हुए 12वीं तक के स्कूल में आज छुट्‌टी कर दी है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:30 am

वीआईपी-रोड स्थित अंग्रेजों के जमाने की मिल में लगी आग:दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कानपुर के वीआईपी रोड स्थित सालों से बंद पड़ी मिल में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से धुआं उठने लगा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर जब पुलिस ने देखा कि मिल के अंदर झाड़ियां में तेजी से आग बढ़ रही है तो फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित एल्गिन मिल के अंदर झाड़िया में आग लग गई। एल्गिन मिल अंग्रेजों के जमाने की मिल है ।सालों से मिल बंद पड़ी हुई है। मिल में बनी बिल्डिंग के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां है ,उन्हीं झाड़ियां में आग लगी थी। गुरुवार रात तकरीबन 11:30 बजे आग तेजी से झाड़ियां में फैल रही थी। ग्वालटोली पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मौके पर कर्नलगंज और लाटूश रोड फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग झाड़ियां में तेजी से फैल रही थी, मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी फायरकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:28 am

VIDEO : बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी ने किया मतदान, कहा-सौ प्रतिशत परिवर्तन होता दिख रहा है

बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी ने किया मतदान, कहा-सौ प्रतिशत परिवर्तन होता दिख रहा है

अमर उजाला 26 Apr 2024 8:28 am

लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण:टीकमगढ़ लोकसभा सीट के मतदान शुरू, सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें

टीकमगढ़ लोकसभा सीट में आने वाली निवाड़ी जिले का निवाड़ी और पृथ्वीपुर विकासखंड में शुक्रवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। गर्मी बढ़ने से पहले मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर सुबह जल्दी मतदाताओं में अच्छा खास रुझान देखा गया। बता दे कि निवाड़ी और पृथ्वीपुर विकासखंड में 4 लाख 17 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। ये हैं यहां पर प्रत्याशी टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मैदान में है। वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरे पंकज अहिरवार को मौका दिया है। यहां पर भाजपा-कांग्रेस दोनों के बीच ही सीधा मुकाबला है। जबकि बसपा ने दलूराम अहिरवार को मैदान में उतारा है। वहीं कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए निवाड़ी और पृथ्वीपुर विकासखंड में 482 मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां पर मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे है। 146 मतदान केंद्र संवेदनशील इनमें 146 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। दोनों स्थानों के कुल 45 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो महिलाएं संचालित कर रहकिये जा रहे है। निवाड़ी और पृथ्वीपुर में 40 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है। सभी 482 मतदान केंद्रों पर 2100 से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ-साथ 700 से अधिक विशेष पुलिस बल तैनात किये गये है। पृथ्वीपुर में दो लाख 14 हजार 972 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और निवाड़ी में कुल 2 लाख 2 हजार 39 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सुबह से लगी लंबी-लंबी कतारेंसुबह सात बजे निवाड़ी और पृथ्वीपुर के मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआती रुझान अच्छा रहा, लेकिन गर्मी के बढ़ने से दोपहर 12 बजे तक मतदान स्थलों पर भीड़ में कमी आ सकती है। हालांकि मतदान केंद्रों पर कूलर, बैठने की और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा के साथ-साथ निवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया भी सभी मतदान केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी के साथ-साथ मतदान को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों व सोशल मीडिया पर बराबर नजर बनाये हुए है। संदिग्धों पर भी पुलिस की नजर है, कुल मिलाकर निवाड़ी और पृथ्वीपुर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:26 am

Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Live: बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, तीन सीटों पर वोटिंग के लिए बढ़ाई गईं केंद्रीय बलों की कंपनियां

Bengal Lok Sabha Election 2024 Live मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर कुल 5298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे जिनमें से 1134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें दार्जिलिंग के 408 रायगंज के 418 और बालुरघाट के 308 मतदान केंद्रों शामिल हैं।

जागरण 26 Apr 2024 8:26 am

6 लाख 39 हजार 875 मतदाता चुनेंगे सांसद:आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, बूथों पर लगी लंबी कतारें

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नरसिंहपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा और गाडरवारा में आज मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकेंडरी विद्यालय नरसिहपुर में इंदिरा नगर वार्ड निवासी साक्षी साहू ने विदाई के पूर्व सागर निवासी पति हरिओम साहू गुलाब कालोनी के साथ मतदान केंद्र जाकर मतदान किया और मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। जिले में 45 पिंक बूथ और कुल 710 मतदान केन्द्र लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए जिले में कुल 710 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें 45 पिंक बूथ और 2 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर में 15 पिंक बूथ समेत 258 मतदान, 120- तेंदूखेड़ा में 15 पिंक बूथ सहित 222 मतदान केन्द्र और 121- गाडरवारा में 15 पिंक बूथ, 2 सहायक मतदान केन्द्र समेत 230 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके अलावा जिले में 8 शेडो एरिया मतदान केन्द्र हैं, जिसमें विधानसभा नरसिंहपुर में 3, तेंदूखेड़ा में 3 और गाडरवारा में 2 शेडो एरिया मतदान केन्द्र हैं। इनमें नरसिंहपुर के 128 मतदान केन्द्रों में, तेंदूखेड़ा के 139 मतदान केन्द्रों और गाडरवारा के 142 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग होगी। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले की 3 विधानसभा में 6 लाख 39 हजार 875 मतदाता जिले की तीन विधानसभा में कुल 6 लाख 39 हजार 875 मतदाता, जिनमें 3 लाख 30 हजार 111 पुरुष, 3 लाख 9 हजार 753 महिला एवं 11 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर में एक लाख 19 हजार 544 पुरुष, एक लाख 14 हजार 452 महिला और 5 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 34 हजार एक मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा में 98 हजार 592 पुरुष, 91 हजार 878 महिला व 2 अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 90 हजार 472 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा में एक लाख 11 हजार 975 पुरुष, एक लाख 3 हजार 423 महिला और 4 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 15 हजार 402 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 119 नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1690 पुरूष व 1333 महिला सहित कुल 3023 दिव्यांग मतदाता, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 1346 पुरुष व 1021 महिला सहित कुल 2367 दिव्यांग मतदाता और गाडरवारा के अंतर्गत 1366 पुरुष व 1022 महिला सहित कुल 2388 दिव्यांग मतदाता हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्र लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 119-नरसिंहपुर अंतर्गत 12 शहरी 43 ग्रामीण सहित कुल 55 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार 120 -तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 2 शहरी तथा 61 ग्रामीण सहित कुल 63 केंद्र और 121-गाडरवारा के अंतर्गत 16 शहरी 50 ग्रामीण सहित कुल 66 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है। मतदान दल की जानकारी जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 3 हजार 900 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जबकि 10 प्रतिशत कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। नरसिंहपुर के लिए 1402 कर्मचारियों में 845 पुरूष व 557 महिला, तेंदूखेड़ा के लिए 1182 कर्मचारियों में 709 पुरूष व 473 महिला और गाडरवारा के लिए 1316 कर्मचारियों में 789 पुरूष व 527 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:21 am

खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए कटनी में वोटिंग शुरू:सात लाख 35 हजार 864 मतदाता करेंगे मतदान, तीन हजार 810 मतदान कर्मी जुटे

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में फिलहाल मतदाताओं की संख्या काफी कम है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के 7 लाख 35 हजार 307 मतदाता 864 मतदान केन्द्रों में शुक्रवार को मतदान करेंगे। 14 प्रत्याशियों के लिए मतदाता अपने मतधिकार का उपयोग कर रहे हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 हजार 810 मतदान कर्मी, 135 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई हैं। ये प्रत्याशी हैं मैदान में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदत्त शर्मा को कमल, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मोहम्मद इमरान को फूलगोभी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के कपिल गुप्ता भारतीय को केटली, राष्ट्रीय जनसंचार दल की केशकली को बैटरी टार्च, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरन सिंह को बॉसुरी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के नंदकिशोर को फलों से युक्त टोकरी, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के पन्ना लाल त्रिपाठी को गुब्बारा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पंकज मौर्य को आरी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आरबी प्रजापति पूर्व आईएएस को शेर प्रतीक चिन्ह दिया गया है। इसी तरह निर्दलियों में फिरोज खान को बल्लेबाज, बिटइया अहिरवार को अलमारी, लक्ष्मी प्रसाद को चक्की और पेंटर सुनमान सिंह लोधी को कड़ाही चुनाव चिन्ह दिया गया है। कहां कितने मतदाता खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 39 हजार 263 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 23 हजार 564, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 696 और अन्य मतदाता 3 है। यहां का जेंडर रेशो 936.3 है, ईपी रेशो 63.72 है। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 49 हजार 689 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 27 हजार 99, महिला मतदाता 1 लाख 22 हजार 578 और अन्य मतदाता 12 है। यहां का जेंडर रेशो 964.4, ईपी रेशो 62.53 है। इसी तरह बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 355 है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:21 am

मंगलसूत्र वाले बयान पर सीएम योगी का इटावा में पलटवार:पियूष राय बोले- डिंपल यादव का है ये दोहरा चरित्र, तुष्टीकरण की करती हैं राजनीति

गाजीपुर में कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को सही ठहराया है। बता दें कि सीएम योगी ने बयान दिया था कि माफियाओं द्वारा गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय समेत कई लोगों की हत्या एक साथ की गई थी। साथ ही कहा कि उनकी पत्नी अलका राय के मंगलसूत्र की कभी समाजवादी पार्टी के लोगों को चिंता हुई। सीएम योगी के इस बयान पर गाजीपुर में कृष्णानंद राय के पुत्र पियूष राय ने कहा जब उनके पिता और उनके साथियों की हत्या की गई, तब सपा सरकार माफियओं का पोषण करती थी। पीयूष राय ने कहा कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव को कभी समझ मे नहीं आया कि उनकी माता समेत 7 महिलाओं का सुहाग और मंगलसूत्र छीना गया था। पीयूष राय ने कहा कि डिंपल यादव का ये दोहराचरित्र और तुष्टीकरण की राजनीति है। जबकि यूपी में सीएम योगी की सरकार में महिलाओं के मंगल सूत्र और इज्जत की रक्षा की जा रही है। वहीं, पूर्व विधायक अलका राय ने डिंपल यादव के मंगलूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है। अलका राय पूर्व बीजेपी विधायक स्व.कृष्णानंद राय की पत्नी है। उन्होंने डिंपल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सपा सरकार में उनके जैसी कई बहनों का सुहाग छीना गया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पाले गए मुख्तार और अतीक जैसे अपराधियों ने कितनी महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया है। सपा ने कभी भी महिलाओं के आंसुओ को पोंछने का काम नहीं किया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:13 am

...तो क्‍या Char Dham Yatra 2024 तोड़ेगी पिछला रिकॉर्ड? GMVN के गेस्ट हाउस की बुकिंग आठ करोड़ पार

Char Dham Yatra 2024 इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होगी। अभी तक यात्रा मार्गों पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए 8.25 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना देहरादून स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में की गई है।

जागरण 26 Apr 2024 8:12 am

NCRTC ने मतदाताओं को दिया खास तोहफा, पहले मतदान कीजिए फ‍िर प्रीमियम कोच में कीजिए सफर

नमो भारत ट्रेन का लाभ पाने के लिए पहले स्टैंडर्ड कोच का टिकट मोबाइल एप से लेना होगा। इसके बाद प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे तब वहां बने प्रीमियम लाउंज के पास पहुंचें। वहां मौजूद स्टाफ को अपनी अंगुली पर लगा मतदान की स्याही का निशान दिखाएं। इससे संबंधित स्टाफ आपको प्रीमियम लाउंज में प्रवेश करा देगा। यह याद रखें कि प्रीमियम लाउंज में जाने पर ही प्रीमियम कोच में बैठ सकेंगे।

जागरण 26 Apr 2024 8:12 am

हाथरस में चुनाव प्रचार तेज:27 अप्रैल को आएंगे मुख्यमंत्री, सिकंद्राराऊ में करेंगे जनसभा, 29 को आएंगे अखिलेश, 2 मई को मुख्यमंत्री और जयंत संयुक्त रूप से मंच करेंगे साझा

हाथरस में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। सभी प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कुछ राजनेताओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। इसी क्रम में कल यानि 27 अप्रैल को सिकंद्राराऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह कस्बा सिकंद्राराऊ के क्रीड़ा मैदान पर आएंगे। भाजपाइयों के अलावा स्थानीय प्रशासन भी इसे लेकर तैयारी में जुटा है। सभास्थल का आईजी शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ सिकंद्राराऊ डॉ. आनंद कुमार आदि ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। मुख्यमंत्री कल सुबह 10 बजे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। 29 को सिकंद्राराऊ में आएंगे अखिलेश इसके बाद सिकंद्राराऊ में ही 29 अप्रैल को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आएंगे। वह भी यहां पर क्रीड़ास्थल पर आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। योगी और जयंत संयुक्त रूप से करेंगे मंच साझा इधर,सादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी 2 मई को सादाबाद में मंच साझा करेंगे। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। भाजपा से गठबंधन होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी पहली बार हाथरस आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिकंदरा राव में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद 2 में को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी संयुक्त रूप से सादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:11 am

इटावा लोकसभा सीट पर 15 दावेदारों ने ठोंकी ताल:तीन दावेदारों के बीच दिलचस्प मुकाबला, चौथे चरण में होगा मतदान

इटावा जिले में चौथे चरण में मतदान संपन्न होना है। जिसके लिए बीते गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है। नामांकन के आखिरी दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन और बसपा प्रत्याशी ने अपना चौथा सेट दाखिल किया। इस तरह से इटावा लोकसभा सीट पर कुल 15 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इटावा लोकसभा सीट पर सपा, भाजपा, बसपा के तीन प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। तीनों ही दावेदार राजनीति पृष्ठभूमि से पहले से जुड़े हुए है। नामांकन के दौरान इन दावेदारों ने अपनी अपनी संपत्ति, और जरूरी जानकारियां शपथपत्र के माध्यम निर्वाचन कार्यालय में दाखिल की है। डा. रामशंकर कठेरिया भाजपा प्रत्याशी इटावा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। इसके मुताबिक संसद के पास 8 लाख 2 हजार रुपए नगद है जबकि, उनकी पत्नी के पास चार लाख 42 हजार 355 रुपए नगद हैं। सांसद के बैंक खातों में करीब 60 लाख की रकम जमा है जबकि, उनकी पत्नी मृदुल कठेरिया के बैंक खाते में 69 लाख 19 हजार रुपए जमा है। सांसद के पास सोने की चेन व अंगूठी को मिलाकर 2 लाख 75 हजार के जेवरात हैं जबकि, उनकी पत्नी मृद़ला कठेरिया के पास 15 लाख 47 हजार 500 के सोने की आभूषण हैं। सांसद के पास एक रिवाल्वर भी है जिसकी कीमत 56 हजार है। इस तरह ससंसद के पास 18 लाख 74 हजार 628 रुपए के सोना व जमा रकम है जबकि, उनकी पत्नी के पास 89 लाख 8 हजार 878 रुपए की जमा नगदी का सोना है। सांसद के पास आगरा में मौजा कुबेरपुर, मौजा एत्मादपुर सहित आगरा में कई स्थानों पर कृषि भूमि है इसके साथ ही उनके पास आगरा तथा ग्राम नगरिया सरावा में आवास हैंं। इनमें ग्राम नगरिया सरावा में पैतृक आवास सांसद के पास बैंकों तथा व्यक्तिगत लोन भी है। उनके पास बैंक व व्यक्तिगत मिलाकर 25 लाख 59 हजार 400 का लोन भी है। सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जितेंद्र दोहरेइटावा लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र भरे जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को सपा प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। उन्होने नामांकन पत्रो के चार सेट दाखिल किए। इसके साथ ही सम्पत्ति का ब्योरा भी दिया है। इसके अनुसार जितेन्द्र दोहरे दो करोड़ की जमीन के मालिक हैं। इसके साथ ही उनके पास दो कारें है। दो असलहों के भी जितेन्द्र दोहरे मालिक हैं। ब्योरा में बताया गया है कि उनके दो बैंक खाते हैं। इनमें से एक खाते में 6 लाख 89 हजार 834 रुपए जमा है। एक अन्य बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार 395 रुपए जमा है। जितेन्द्र दोहरे ठेकेदारी करते हैं और एक बैंक खाता उनकी फर्म के नाम हैं। इस खाते में 13 लाख रुपए हैं। जितेन्द्र दोहरे के पास दो असलहे हैं इनमे एक रिवाल्वर और एक राइफल शामिल है। इसके साथ ही उनके पास दो कारें हैं और उनके पुत्र के पास एक ट्रेक्टर हैं। सपा प्रत्याशी के पास कृषि योग्य और गैर कृषि योग्य भूमि भी है। उनके पास कुल मिलाकर दो करोड रुपए की भूमि हैं। इसके साथ ही सोने के भी वे मालिक हैं। उनके पास करीब 13 लाख रुपए की कीमत का 200 ग्राम सोना भी है। बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सारिका सिंह इटावा बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी सारिका सिंह पूर्व सांसद है। वह हाथरस से सांसद रही है जिसकी पेंशन भत्ता मिलता है। उनके पास खुद की एक स्कार्पियो कार, 100 ग्राम सोना और आगरा में 1933 स्क्वायर फीट का एक मकान भी है। जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 लाख है। जिसकी वह मालकिन है। यह ब्यौरा नामांकन भरने के बाद उन्हें अपने हलफनामा में पेश किया है। 44 वर्षीय सारिका सिंह दूसरी बार यह चुनाव लड़ रही हैं। पहली बार वह अपनी ससुराल हाथरस सीट पर जीती थी। इटावा उनका मायका है, वह दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा उनके दो एसबीआई के बैंक खाते हैं जिसमें मात्र 3494 व दूसरे खाते में 1116 रुपये जमा है। लेकिन वह डेढ़ लाख रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पालिसी चला रही है। उनके ऊपर दस लाख रुपये का ऋण भी है। उनके पास कुल नगद केश 18 हजार रुपये हैं। जबकि उनके पति देवेन्द्र सिंह आर्या के पास कुल नगदी 19 हजार रुपये हैं और उनके नाम पर जसरथपुर अलीगढ़ में 4144 स्कावयर फीट कृषि भूमि भी है। इटावा लोकसभा अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट चौथे चरण के मतदान के लिए इटावा लोकसभा में 18 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार से अधिसूचना के साथ नामांकन प्रारंभ हुआ था। 25 अप्रैल 2024 अंतिम तिथि तक नामांकन किए गए। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं 29 अप्रैल 2024 को नाम वापसी हो सकेगी। 13 मई 2024 दिन सोमवार को चौथे चरण का मतदान होगा। इटावा लोकसभा अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट है। पूरी लोकसभा में 2030 मतदेय स्थल बनाए गएचौथे चरण के मतदान में इटावा लोकसभा में इटावा सदर, भरथना, दिबियापुर, औरैया सदर और सिकंदरा विधानसभा को शामिल किया गया है, इनको मिलाकर पूरी लोकसभा में 2030 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, वर्तमान में 1486 मतदान केंद्र बनाए गए जहां पर लोग मतदान करेंगे। इटावा लोकसभा में कल 18 लाख 23 हजार 732 मतदाता है, जिसमें 9 लाख 81 हजार 602 पुरुष मतदाता और 8 लाख 42 हजार 97 महिला मतदाता शामिल है। नए युवा मतदाता की बात की जाए तो 18 वर्ष के 25 हजार 367 मतदाता है। 14 हजार 763 दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ 14 हजार 808 वरिष्ठ मतदाता शामिल है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:10 am

Delhi: नींद और नशे की गोलियां अल्प्राजोलम का कर रहे थे अवैध धंधा, 7.33 लाख गोलियों के साथ पांच गिरफ्तार

नशे और नींद की गोलियों का धंधा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उत्तर-पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, जेवर और बुलंदशहर से पांच आरोपियों को दबोचा है।

अमर उजाला 26 Apr 2024 8:09 am

गोवा के फ्लैट में 10 करोड़ का IPL क्रिकेट सट्टा:UAE से भी कनेक्शन, कैमरे से रखते थे निगरानी, 8 आरोपियों को रायपुर लाई पुलिस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने गोवा के एक फ्लैट में रेड मारकर एक बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन सट्टेबाजों का एशिया के मिडिल ईस्ट के एक देश UAE से भी कनेक्शन निकला है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड फ्लैट में सट्टा खिला रहे सटोरियों पर पल-पल की कैमरे से निगरानी रखते थे। फिलहाल इस मामले में रायपुर पुलिस ने गोवा से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। साइबर यूनिट की टीम को मिला इनपुट क्राइम ASP संदीप मित्तल ने बताया कि 22 अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को एक इनपुट मिला कि गंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति मोबाइल फोन से सट्टा खेल रहा है। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करते हुए पकड़ लिया। जब उसके मोबाइल फोन को चेक किया गया तो गोवा के कई नंबर मिले। पुलिस ने परत दर परत आगे जांच बढ़ाई। रायपुर की एक टीम महाराष्ट्र से गोवा रवाना रायपुर पुलिस की एक टीम दूसरे मामले में पहले से महाराष्ट्र में मौजूद थी। फौरन टीम को गोवा रवाना किया गया। आरोपियों की गोवा के MVR होम्स के फ्लैट में लोकेशन मिली। पुलिस ने फ्लैट में घुसकर रेड कार्रवाई की। इस दौरान वहां पर 8 व्यक्ति मौजूद थे। जो लैपटॉप और मोबाइल फोन की मदद से पूरा सेटअप बनाकर सट्टा खिला रहे थे। 10 करोड़ के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करके रायपुर ले आई। इन सटोरियों के पास से 4 लैपटॉप, 1 कैमरा, कैलकुलेटर, 27 मोबाईल फोन(7 सील पैक फोन), 1 राउटर, 11 ATM कार्ड, पासबुक समेत लाखों का सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 10 करोड़ रुपए के लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले हैं। Wifi कैमरे से होती थी निगरानी, UAE कनेक्शन भी सटोरियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि ये एमडी 143 आईडी का इस्तेमाल करके सट्टा खिला रहे थे। गोवा के फ्लैट में मौजूद इन सट्टेबाजों पर जय, करण और मोहित नाम के व्यक्ति वाई-फाई कैमरे से नजर रखते थे। इसके अलावा अंशु और करीम नाम के व्यक्ति चेकर थे। ये दोनों UAE से ये पूरे सिस्टम की गतिविधियों पर नजर रखते थे। वो लगातार गोवा में दबोचे गए लोगों से संपर्क में थे। इस मामले में पुलिस अब इनके बैंक खातों से हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन का पता लगा रही है। साथ ही सामने आए कई अन्य नामों के आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। इन आरोपियों को गोवा से रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:09 am

सोनीपत में दिनदहाड़े महिला का अपहरण:आंखों पर पट्टी बांध कार में डाल ले गए 3 युवक; अज्ञात स्थान पर की मारपीट-छेड़छाड़

हरियाणा के सोनीपत में मंदिर से लौट रही एक महिला का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। वे महिला को गाड़ी में डालकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ मारपीट व गलत हरकत की। महिला का कहना है कि उसकी आंखों पर पट्‌टी बांध दी गई थी। वह इनमें से एक को पहचानती है और उसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस ने थाना बड़ी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के गांव बड़ी की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 25 अप्रैल को वह काली माता मन्दिर के पास पूजा करने के लिए गई थी। वहां से वापस आते समय उसके पास एक कार आकर रुकी। कार से तीन लड़के उतरे व उसको इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। इसके बाद वे उसे कहीं दूर व अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और गलत हरकत की। आंखों पर बांध दी थी पट्‌टी महिला का कहना है कि अपहरण के बाद युवकों ने उसकी आंखों पर पट्‌टी बांध दी थी। जिससे वह यह नहीं देख सकी कि युवक उसे कहां पर ले गए थे। उसका मोबाइल भी युवकों ने छीन लिया था। महिला का कहना है कि इनमें से एक लड़के का मोबाइल फोन नंबर उसे पता है। सामने आने पर वह इनको पहचान सकती है। पुलिस को जीटी रोड पर मिले पति-पत्नी थाना बड़ी के SI रामनिवास के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्तियों ने बडी की रहने वाली महिला का अपहरण किया है। वे उसको सनपेडा गांव के खेतों मे लेकर गए हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस की टीम के साथ काली माता मन्दिर गांव बडी जीटी रोड पर पहुंचे। वहां पर महिला व उसका पति हाजिर मिले। महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 365, 354A, 323ए, 34 IPC मे केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:09 am

किसान नेता आशु चौधरी को संगठन ने किया निष्कासित:संगठन के पदाधिकारी ने बताया- आशु चौधरी संगठन और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त

बाराबंकी में किसान नेता आशु चौधरी को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अपने संगठन से निष्कासित कर दिया है। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि किसान नेता आशु चौधरी संगठन और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। कई बार यह शिकायत संगठन को मिल चुकी थी। जिस पर संगठन के पदाधिकारी ने निर्णय लेते हुए आशु चौधरी को अपने संगठन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से निष्कासित कर दिया है। संगठन के पदाधिकारी ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देते हुए संगठन का झंडा और बैनर का दुरुपयोग करने पर आशु चौधरी पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आशु चौधरी इसके पहले भारतीय किसान यूनियन भानु गुट में लम्बे समय तक प्रदेश प्रभारी रहें थे। आशु चौधरी ने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए 14 मई 2023 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अगले ही दिन आशु चौधरी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट में शामिल हो गए थे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने आशु चौधरी को अपने संगठन में पूर्वांचल का प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।संगठन के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देते हुए लिखा है कि 'सेवा में,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी। महोदय,सादर अवगत कराना है कि कुंवर उपेन्दु पटेल उर्फ आशु चौधरी को संगठन व समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के कारण आज दिनांक- 22.04.2024 से 6 वर्षों के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से निष्कासित किया जाता है। आज के बाद से इनका संगठन से कोई वास्ता नहीं है। संगठन का झण्डा, बैनर या संगठन का दुरूपयोग करने पर होगी कार्रवाई आज से संगठन का झण्डा, बैनर या संगठन का दुरूपयोग करते है तो इन पर कार्यवाही करने की कृपा करे। प्रदेश सचिव दिलीप सिंह चौहान ने आगे लिखा है कि 'हमारा संगठन विचाराधारा और किसान हित में कार्य करने वाला संगठन है। हमारे संगठन में किसान विरोधी, समाज विरोधी, व बाहुबली, व अपरधियों की कोई जगह नही है'।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:07 am

पानीपत में युवक से धोखाधड़ी:घर बैठे इनकम का झांसा; 10 हजार की कमाई हुई, फिर इन्वेस्ट करा लूटे 2 लाख से ज्यादा

हरियाणा के पानीपत शहर के कृष्णपुरा का रहने वाला एक युवक साइबर ठगों का शिकार बन गया। यहां युवक को घर बैठे रुपए कमाने की बात कह कर ठगों ने अपने झांसे में लिया। जिसके बाद आरोपियों ने 10 हजार 150 रुपए भेजे भी। फिर उससे कुल 2 लाख 20 रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। युवक ने जब रुपए निकलवाने चाहे तो उसका खाता फ्रीज हो गया। जिसके बाद उसे ठगी का पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वीडियो लाइक कर भेजने थे स्क्रीनशॉर्ट साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में दिव्य ने बताया कि वह कृष्णपुरा का रहने वाला है। 22 अक्टूबर को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें रोजाना घर बैठे 1 हजार से 1500 रुपए कमाने के बारे में लिखा था। इसी के साथ उसे टेलीग्राम में जुड़ने का भी लिंक था। जहां ठगों द्वारा भेजी गई वीडियो को लाइक करके स्क्रीनशॉट भेजने पर प्रति वीडियो 50 रुपए देने को कहा गया। ठगों ने उसे विश्वास में लेने के लिए उसे 150 रुपए भेजे। फिर और पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम का लिंक दिया। जिसे ज्वाइंन किया गया। यहां टेलीग्राम चैनल वीआईपी 1122 नामक ग्रुप से वह जुड़ गया। नए ग्रुप में पैसे लगाने को कहा यहां पर ठगों ने उसे रुपए लगाने के बारे में भी कहा। कहा कि अगर वह 2 हजार रुपए लगाएगा तो उसे 5 हजार रुपए का फायदा देंगे और 5 हजार के बदले 10 हजार का प्रोफिट दिया जाएगा। उस पर विश्वास बनाने के लिए उसके पास 10 हजार रुपए भेजे। इस प्रकार ठगों ने उससे विश्वास में लेकर क्रमशः 50,000 रुपए, 60,000 रुपए, 76,000 रुपए और 63 हजार रुपए इंवेस्ट करवा दिए। जब उसने रुपए निकलवाने चाहे तो उसका अकाउंट फीज हो गया। जिसे भी ठीक करने की एवज में ठगों ने रुपए लिए। इस तरह धोखाधड़ी से उससे कुल 2 लाख 20 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:06 am

VIDEO : कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने किया मतदान, लोगों से की ये अपील

कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने किया मतदान, लोगों से की ये अपील

अमर उजाला 26 Apr 2024 8:04 am

तलवार-चाकू से हमला केस में एक और नाबालिग गिरफ्तार:लड़कों के बीच मारपीट में महिलाओं ने भी चलाए थे लात-घूंसे, 10 पहले से अरेस्ट

राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 11 वे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने सूचना मिलने पर रेड कार्रवाई की। पीड़ित महिला सुल्ताना बेगम ने 1 अगस्त 2023 को मौदहापारा थाने में FIR दर्ज करवाई थी कि उसके ननंद के लड़के जुनैद और बेटे आसिफ पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला किया था। ये हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। मारपीट के बीच चाकू और तलवार भी चले आरोपियों में 2 नाबालिग समेत करीब 10 से ज्यादा लोग शामिल थे। इस मारपीट में जमकर चाकू और तलवार भी चले थे, जिससे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। आरोपियों की तरफ से कई महिलाएं भी इस मारपीट में शामिल थी। आरोपियों को भेजा गया जेल इस मामले में पुलिस ने पदमनी ऊर्फ गुलशन और बाबू, वाहिद, हीरा, असफाक और इनके अन्य साथियों पर जानलेवा हमला के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बीते शनिवार को फरार एक अन्य आरोपी शेखशाह नवाज उर्फ सोनू को भी पकड़ा था, जिसे जेल भेजा गया था।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:04 am

सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 महिला समेत 7 नक्सली गिरफ्तार:बीजापुर में विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद, जवानों को देखकर भाग रहे थे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। चोखनपाल के जंगल में मिली थी नक्सलियों की सूचना जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि चोखनपाल के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद गंगालूर से DRG, कोबरा 202 बटालियन और CRPF 222 बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जवान चोखनपाल के जंगल पहुंचे। यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच सादे कपड़े में मौजूद लोग जवानों को देखकर जंगल में भागने लगे। इन पर फोर्स को शक हुआ। फिर घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। इनमें 2 महिला और 5 पुरुष थे। सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही इनकी तलाशी ली गई। जिसमें इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल साहित्य समेत अन्य सामान बरामाद हुए। फिर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी हुई गिरफ्तारी

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 8:01 am