डिजिटल समाचार स्रोत

हरियाणा गुटखा-तंबाकू बेंची तो 10 लाख का जुर्माना होगा:सरकार ने एक साल तक बैन लगाया; माउथ कैंसर केस बढ़ रहे, हर महीने 3000 मामले आ रहे

हरियाणा में गुटखा, तंबाकू, पान मसाला पर सरकार ने एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं। प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी अगर कोई गुटका तंबाकू बेचता पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश में लिखा है कि गुटका, पान मसाला, सुगंधित, सुवासित तंबाकू, खारा एवं इसी प्रकार के अन्य तंबाकू उत्पाद मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। तंबाकू चाहे सुस्वाद या सुगंधित रूप में हो, अथवा इसमें निकोटिन, भारी धातु, एंटी-केकिंग एजेंट, चांदी का वर्क अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रतिबंधित रसायन मिले हों। केंद्र पहले ही बैन लगा चुका ये सभी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थ की श्रेणी में आते हैं। केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2011 में बनाए गए खाद्य सुरक्षा एवं मानक (निषिद्ध तथा विक्रय पर प्रतिबंध) विनियम के अनुसार तंबाकू एवं निकोटिन वाले उत्पादों को प्रतिबंधित किया गया है। इन उत्पादों का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। एक साल के लिए मिली मंजूरी ​​​​​​​खाद्य एवं औद्योगिक प्रशासन विभाग हरियाणा के आयुक्त ने इन आदेशों को आगामी एक वर्ष के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब तंबाकू व निकोटीन (गुटखा, पान मसाला) के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर जनहित में प्रतिबंधित किया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 में क्या... 1. मुख्य कार्रवाई और दंड: निरीक्षण और निगरानी: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और राज्य खाद्य सुरक्षा प्राधिकरणों द्वारा खाद्य व्यवसायों का निरीक्षण और निगरानी की जाती है ताकि अधिनियम के तहत निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।असुरक्षित खाद्य पदार्थों को जब्त करना: यदि कोई खाद्य पदार्थ असुरक्षित पाया जाता है, तो उसे जब्त करने का अधिकार अधिकारियों के पास होता है। 2. दंडात्मक कार्रवाई: अधिनियम के तहत नियमों का पालन न करने वाले या गैर-अनुरूप खाद्य पदार्थ बेचने वाले दोषी खाद्य व्यवसायों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। 3. जुर्माना: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मिलावट के मामलों में 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अन्य मामलों में, जहां मिलावट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है, जुर्माना 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होगा। यदि गैर-अनुपालन से मृत्यु हो जाती है, तो 7 वर्ष से कम नहीं, बल्कि आजीवन कारावास तक और 10 लाख रुपये से कम नहीं, जुर्माना लगाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:42 pm

अयोध्या में महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म:हॉस्पिटल में नहीं मिला बेड, डिप्टी सीएम ने CMO को जांच के दिए आदेश

अयोध्या जिले के रुदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार रात एक गर्भवती महिला को फर्श पर ही शिशु को जन्म देना पड़ा। रुदौली क्षेत्र के लखनीपुर बेलसर निवासी राधा, पत्नी अमरीश यादव, रात करीब 9:30 बजे प्रसव के लिए सीएचसी पहुंचीं, लेकिन उन्हें बेड उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके कारण वे रातभर फर्श पर ही प्रसव पीड़ा से जूझती रहीं। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स रंजन, वर्षा और सुषमा ने महिला की देखभाल तक करने की जहमत नहीं उठाई। रात करीब 3:00 बजे राधा ने फर्श पर ही नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद स्टाफ नर्सों ने उन्हें बेड पर स्थानांतरित किया। प्रसव पीड़िता के पति अमरीश यादव ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर एक स्टाफ नर्स ने उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। अमरीश ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या से की। विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और प्रसव पीड़िता से मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यकतानुसार शासन स्तर पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस पर अमरीश यादव ने उपमुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर धन्यवाद दिया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:41 pm

82 वर्षीय ज्ञानी देवी को मिला पक्का घर:प्रधानमंत्री आवास योजना से सपना हुआ साकार, गांव वालों ने बैंड-बाजे के साथ रखवाई नींव

डीडवाना में ज्ञानी देवी (82) का वर्षों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया है। जीवनभर खुले आसमान के नीचे झोपड़ी में गुजारने वाली ज्ञानी देवी को अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिल गया है। यह उपलब्धि उन्हें 74 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली है। ज्ञानी देवी का विवाह करीब 74 वर्ष पूर्व पंचायत समिति मकराना के कालवा बड़ा में हुआ था। विवाह के दस वर्ष बाद ही उनके पति का आकस्मिक निधन हो गया। ससुराल पक्ष ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद वे अपनी दो बेटियों के साथ अपने पैतृक गाँव बुड़सू लौट आईं। बुड़सू में माता-पिता और भाई-बहन नहीं होने के कारण गांववालों ने ही उन्हें शरण दी। उन्होंने यायावर जीवन जीते हुए अपनी बेटियों का विवाह तो कर दिया, लेकिन खुद कभी पक्की छत का सुख नहीं देख पाईं। बबूल की लकड़ियों और फटे-पुराने कपड़ों से बनी एक झोपड़ी ही उनका एकमात्र आशियाना रही। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में ज्ञानी देवी का नाम आने के बाद विकास अधिकारी दीपक चौधरी, सरपंच महावीर कूकणां, आवास प्रभारी शिवशंकर पारीक, ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद, नायब तहसीलदार और बुड़सू गांव के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर इस दिशा में पहल की। ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध न होने पर गांव के ही छोगानाथ ने ज्ञानी देवी को आवास निर्माण के लिए भूखंड दान में दिया। इसके बाद 18 सितंबर को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ज्ञानी देवी पत्नी सुजाराम नाथ के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया। पंचायत समिति मकराना की प्रधान सुमिता भींचर ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर ज्ञानी देवी के घर की नींव रखवाई। इस अवसर पर बैंड-बाजों के साथ पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखा गया। ज्ञानी देवी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, जीवनभर जिस सपने के पूरा होने की उम्मीद छोड़ दी थी, आज सरकार और गांववालों की मदद से वह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रशासन को आशीर्वाद दिया। उम्मीद है कि अगले दो माह में ज्ञानी देवी अपने नए पक्के घर में प्रवेश कर सकेंगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:40 pm

छिंदवाड़ा जिले में अब तक औसत से कम बारिश:बीते 24 घंटे में 0.55 इंच पानी गिरा; मौसम हुआ सुहाना, तापमान में गिरावट दर्ज

छिंदवाड़ा जिले में इस साल बारिश ने अब तक औसत का आंकड़ा नहीं छुआ है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 41.7 इंच (1059 मिमी) मानी जाती है, जबकि अब तक सिर्फ 38.05 इंच (966.5 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी समय तक जिले में करीब 47.72 इंच (1212.3 मिमी) बारिश हो चुकी थी। बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 0.55 इंच (14 मिमी) बारिश दर्ज की गई। जून से अब तक का कुल वर्षा रिकॉर्ड जून से अब तक जिले के विभिन्न इलाकों में दर्ज बारिश (इंच में): मौसम हुआ ठंडा, तापमान में गिरावट लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दिनों की तुलना में तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:40 pm

बदायूं में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म:चौकी प्रभारी पर तहरीर फेंकने और दुर्व्यवहार करने का आरोप, थाने का हुआ घेराव

बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र में एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार बृहस्पतिवार को आसफपुर चौकी पहुंचा। जहां चौकी प्रभारी पर तहरीर फेंकने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। सुनवाई न होने पर शुक्रवार सुबह बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। संगठनों के लोग परिवार के साथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे फैजगंज बेहटा थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई न करने वाले चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। सूचना मिलने पर सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह थाने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की बात सुनी और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा पुलिस के अनुसार, फैजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार शाम दूसरे समुदाय के एक युवक ने टॉफी दिलाने का लालच देकर चार साल की बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची को तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:40 pm

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया:राहत कार्यों की समीक्षा की, पीड़ितों का सहयोग करने के दिए निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार शाम को बूंदी जिले का दौरा किया। उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिरला ने ख्यावदा, रिहाणा, देलुन्दा और मालियों की बाड़ी सहित अन्य गांवों में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। बिरला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सर्वे का काम तेजी से जारी है और प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राहत से लेकर पुनर्वास तक हर कदम पर पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहयोग मिलेगा। ग्रामीणों ने त्वरित राहत के लिए राशन, राहत सामग्री और चिकित्सा शिविरों की उपलब्धता पर लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के बाद बिरला ने बूंदी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि सर्वे कार्यों में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रहे। बिरला ने अधिकारियों से कहा कि जिन परिवारों को एनडीआरएफ मद के तहत कपड़े और बर्तनों के लिए निर्धारित सहायता राशि नहीं मिली है, उनके नामों का पुनः सर्वे कर तुरंत सूची में जोड़ा जाए और राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे शीघ्र पूरा कर मुआवजा राशि जारी करने तथा फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कर किसानों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संकट की घड़ी में कोई भी परिवार अकेला नहीं है और हर पीड़ित परिवार को उसका हक मिलना चाहिए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:39 pm

भदोही में कार की टक्कर से दो की मौत:एक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर; गोपीगंज में हुआ हादसा

भदोही के गोपीगंज में गुरुवार देर रात 11 बजे एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गैराई पावर हाउस के सामने जीटी रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार, जंगीगंज से गोपीगंज की ओर जा रही ब्रेजा कार ने सामने चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल पर सवार 65 वर्षीय विमला देवी पत्नी लालमणि प्रजापति, निवासी सीकी चौराहा बिछिया, की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तूफानी प्रजापति (35) और रोहित कुमार (25) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही रोहित पुत्र कामता, निवासी बिछिया, ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर गोपीगंज पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ब्रेजा कार को कब्जे में ले लिया है। कार में सवार लोगों की पहचान चालक सत्यम सेठ (30), सूरज गुप्ता (31) और कोमल मिश्रा (42) के रूप में हुई है। मृतक रोहित अविवाहित था और अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। एक ही घटना में दो लोगों की मौत से गांव में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर जमा हो गए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:37 pm

फतेहपुर में थाना प्रभारी को बाइक ने मारी टक्कर:पैदल गश्त पर निकले थे, पैर टूटा ,कानपुर रेफर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी गौरव शर्मा और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और निजी एम्बुलेंस से उन्हें कानपुर भिजवाया। यह घटना गुरुवार देर शाम उस समय हुई जब थाना प्रभारी चतुर्वेदी प्रतिदिन की तरह असनी मार्ग पर सहनीपुर के समीप पैदल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनका एक पैर टूट गया। दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे तत्काल सीएचसी हुसैनगंज ले जाया गया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। बाइक सवार की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर मजरे बड़ागांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।अरुण चतुर्वेदी को हाल ही में हुसैनगंज थाना प्रभारी नियुक्त किया गया था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:37 pm

बागपत में आपदा से निपटने को मॉक ड्रिल:स्कूल, तहसील और औद्योगिक क्षेत्रों अचानक बजे सायरन, स्ट्रेचर लेकर दौड़े लोग

बागपत में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह ड्रिल खेकड़ा, बागपत और बड़ौत तहसील क्षेत्रों के स्कूलों, तहसील परिसरों और औद्योगिक क्षेत्रों में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य लोगों को आपदा की स्थिति से निपटने और बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना था।जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान आपदा जैसी आपात स्थिति उत्पन्न कर लोगों को बचाव के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए, ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें। भूकंप से बचने के तरीके बताए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज वर्मा ने बताया कि बागपत जनपद भूकंपीय क्षेत्र में आता है। ऐसे में भूकंप या अग्निकांड जैसी किसी भी आपदा से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से एक आपातकालीन स्थिति का निर्माण किया गया, जिसमें लोगों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके बताए गए। एडीएम वर्मा ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लिया। इस अभ्यास से आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया। कुछ और तस्वीरें देखें

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:35 pm

वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़ों का सरकार को समर्थन:कहा- सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थायी आध्यात्मिक नगरी बने; हरिद्वार की तर्ज पर विकसित हो

उज्जैन में 2028 सिंहस्थ कुंभ मेले को देखते हुए सरकार स्थायी कुंभ नगरी विकसित करने जा रही है। यह परियोजना करीब 2,378 हेक्टेयर क्षेत्र में करीब 5,000 करोड़ रुपए की होगी। योजना के तहत चौड़ी सड़कें, भूमिगत बिजली व्यवस्था, स्कूल, अस्पताल सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। हालांकि, जिन किसानों की जमीन लैंड पुलिंग योजना में ली जा रही है, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इसी बीच सरकार को साधु-संतों का समर्थन मिला है। संतों का कहना है कि सिंहस्थ क्षेत्र के लिए यह परियोजना जरूरी है। तीनों वैष्णव अखाड़ों की ओर से लैंड पुलिंग योजना के समर्थन में एक पत्र भी जारी किया गया है। पत्र में लिखा- हम सरकार के साथ जारी पत्र में कहा गया है कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थायी आध्यात्मिक नगरी बसाने के मध्य प्रदेश सरकार के निर्णय का वैष्णव संप्रदाय समर्थन करता है। इस निर्णय के समर्थन में स्थानीय अखाड़ा परिषद और रामादल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज के साथ-साथ तीनों आणि अखाड़ों के प्रमुख महंत रामचंद दास महाराज, महंत दिग्विजय दास महाराज और महंत चरणदास महाराज ने समर्थन किया है। इस मद्दे को लेकर श्री निर्वाणी आणि अखाड़े की बैठक में यह फैसला किया गया है। पत्र में लिखा कि, वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़े अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी दिगंबर आणि अखाड़ा, श्री पंच रामानंदी निर्वाणी आणि अखाड़ा और श्री पंच रामानंदी निर्मोही आणि अखाड़ा इस योजना के पक्ष में हैं। कलेक्टर को लिखे पत्र में स्थायी निर्माण की मांग तीनों वैष्णव अखाड़ों के पदाधिकारियों ने रामादाल अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज की उपस्थिति में एक पत्र तैयार कर सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं उज्जैन कलेक्टर को भेजा। पत्र में कहा गया कि मेला क्षेत्र में स्थायी पक्की सड़कें, सीवरेज लाइन, बिजली के पोल और अन्य व्यवस्थाएं होने से सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं और संतों को सुविधाजनक माहौल मिल सकेगा। संतों ने कहा कि सिंहस्थ 2016 में आंधी-तूफान के कारण मेला अस्त-व्यस्त हो गया था, इसलिए आगामी सिंहस्थ को देखते हुए स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य कराना जरूरी है। हरिद्वार की तर्ज पर हो सिंहस्थ मेला क्षेत्र अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा, अंकपात स्थानीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों अखाड़ों के स्थानीय श्रीमहंतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में कहा गया कि सिंहस्थ 2028 को भव्य और व्यापक स्तर पर आयोजित करने के लिए मेला क्षेत्र को स्थायी आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाए। इसके तहत पक्की सड़कें, स्थायी सीवरेज लाइन, पेयजल और बिजली जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। संतों ने मांग की है कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र को विकसित करने से सालभर अखाड़ों, आश्रमों, मठों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:34 pm

बदायूं में बंद स्कूल में मिला छात्र का शव:भूसा लेने गया था, दांत टूटे हुए, नाक से खून, हाथ पर मिले चोट के निशान

बदायूं जिले में एक बंद पड़े स्कूल परिसर में 18 वर्षीय छात्र का शव मिला है। छात्र भूसा लेने गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के परमू गांव की है। गांव निवासी रामबहादुर शर्मा का बेटा अंशु, जो इंटरमीडिएट का छात्र था, गुरुवार शाम गांव के बाहर स्थित अपने ही बंद पड़े स्कूल में भूसा लेने गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो पिता रामबहादुर उसे देखने गए। वहां अंशु अचेत हालत में मिला। परिवार के सदस्य अंशु को तुरंत सहसवान स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे अंशु के बड़े भाई इंद्रजीत ने बताया कि अंशु रोज की तरह स्कूल में भूसा लेने गया था। उन्होंने किसी से कोई पुरानी रंजिश होने से इनकार किया, लेकिन अंशु के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इंद्रजीत के अनुसार, अंशु के दो दांत टूटे हुए थे, नाक से खून आ रहा था और उसके हाथ पर भी निशान थे, जिससे उन्हें हत्या का संदेह है। मामले में थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:34 pm

बहराइच में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:ससुरालवालों पर हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान निशाबुन के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन महीने पहले पिपरिया निवासी सलमान से हुई थी। घटना के समय सलमान मजदूरी के लिए बाहर था और निशाबुन ससुराल में अकेली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी के नेतृत्व में दरोगा नरेंद्र चौधरी और सिपाही विजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की जांच में जुटे हैं। ग्राम पंचायत प्रधान रामफेरन यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:34 pm

नगर पालिका कर्मचारी का शव संदिग्ध हालात में मिला:शरीर पर चोटों के निशान, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

बैतूल नगर पालिका की स्वच्छता संस्था ओम साईं विजन की कचरा गाड़ी पर हेल्पर के रूप में काम करने वाले दीपक पवार (22) का शव शुक्रवार को मिलानपुर रोड पर मिला। वह दो दिन से लापता था। शव पर चेहरे, सीने, पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय लोगों ने दी सूचनासुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। एडिशनल एसपी कमला जोशी मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट ने भी जांच की। पुलिस का कहना है कि चोटें किसी नुकीले हथियार से की गई लगती हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद असली कारण साफ होगा। दीपक परिवार में अकेले थादीपक नगर पालिका की कचरा गाड़ी में हेल्पर था। वह परसों शाम से गायब था। उसके परिवार में सिर्फ मां और नानी हैं। पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दीपक के छह माह का होते ही वे घर छोड़कर चले गए थे। मां की दोबारा शादी नहीं हुई। दीपक की एक बहन थी, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। हत्या का केस दर्जपुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि दीपक कहां गया था और किन लोगों के संपर्क में था। ग्रामीणों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए हर पहलू की जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:32 pm

व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर अधिकारी से की मुलाकात:व्यापारियों के लिए मासिक जागरुकता कार्यशाला आयोजित करने की मांग

संभल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के वाणिज्य कर अधिकारी लल्लन प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग से हर महीने एक जागरुकता कार्यशाला आयोजित करने की मांग रखी। उन्होंने विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारी का आभार भी जताया। मंडल के जिलाध्यक्ष हरिओम गंभीर ने बताया कि वर्तमान में व्यापारियों के लिए वाणिज्य कर, जीएसटी और अन्य कर संबंधी प्रक्रियाओं की अद्यतन जानकारी रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव होने पर सही जानकारी समय पर न मिलने से व्यापारी अनजाने में त्रुटियां कर देते हैं। इसलिए, विभाग को हर माह एक वाणिज्य कर जागरुकता कार्यशाला आयोजित करनी चाहिए। जिसमें नए नियम, पोर्टल संबंधी जानकारी और रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा सके। गंभीर ने आगे कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार के साथ सहयोग करने और समय पर कर अदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभागीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जाएगा हालांकि, तकनीकी जानकारी के अभाव से कई बार समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि विभाग समय-समय पर मार्गदर्शन करेगा, तो इससे न केवल कर संग्रह में वृद्धि होगी, बल्कि व्यापारी और प्रशासन के बीच विश्वास भी मजबूत होगा। वाणिज्य कर अधिकारी लल्लन प्रसाद यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की इस मांग पर विभागीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:32 pm

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीलीभीत पहुंचे:प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को संबोधित किया

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित 'सेवा पखवाड़ा' के तहत प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान भी किया।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुलिस लाइन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। खबर अपडेट हो रही है...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:31 pm

चित्रकूट में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान:बिजली दफ्तर के बाहर दाल-चावल लेकर दिया धरना

चित्रकूट के परसैजा फीडर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण अपने साथ आटा, दाल-चावल जैसे खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे और घोषणा की कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, वे अपना धरना जारी रखेंगे। ग्रामीणों के अनुसार, यह समस्या 7 जुलाई से लगातार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें 24 घंटे में मुश्किल से 2 घंटे ही उचित वोल्टेज वाली बिजली मिल पाती है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को जिलाधिकारी के समक्ष विद्युत विभाग ने दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धान की करोड़ों रुपये की फसल सूख सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। धरने में अनुरूला कुमार, कल्लू, सुनील तिवारी, आशीष सिंह, बलू यादव, रामकिशोर सहित कई ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने दोहराया कि जब तक उन्हें सही वोल्टेज की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती, वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। ग्रामीणों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि या तो उन्हें उचित बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए, अन्यथा वे यहीं धरना जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:31 pm

उन्नाव में नवरात्रि से पहले समिति ने उठाई मांग:मंदिरों के पास से हटाई जाएं मांस-मदिरा की दुकानें, सुरक्षा पर जोर

उन्नाव में शारदीय नवरात्रि के महापर्व के निकट आते ही धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और स्वच्छता की मांग को लेकर ‘नर सेवा-नारायण सेवा समिति’ सक्रिय हो गई है। समिति के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को सौंपा गया। ज्ञापन में शहर के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम मांगें रखी गईं। इसमें मोती नगर स्थित प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर और राम-जानकी मंदिर तक जाने वाले मार्ग से शराब व नॉनवेज बेचने वाली दुकानों को हटाने की मांग की गई। समिति ने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रतिष्ठान श्रद्धालुओं के आवागमन में बाधा और धार्मिक वातावरण की पवित्रता पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा मंदिर मार्ग के सामने बनाए गए डंपिंग कूड़ा प्वाइंट को भी हटाने की मांग की गई, ताकि स्वच्छता बनी रहे और श्रद्धालुओं को दुर्गंध से परेशानी न उठानी पड़े। विमल द्विवेदी ने बताया कि आगामी नवरात्रि और विजयदशमी पर पूरे जनपद के मंदिरों के आस-पास से मांस-मदिरा की दुकानें हटाई जाएं। समिति ने मंदिरों के निकट स्वच्छता और सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने, स्ट्रीट लाइटें लगाने और मार्गों पर चूना छिड़कवाने की नियमित व्यवस्था करने की भी मांग की। साथ ही जनपदभर में होने वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रशासन से विशेष सतर्कता और स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्नाव नगर के मोहल्ला शिवनगर व उसके आसपास सहित अन्य क्षेत्रों में किराए पर रहने वाले बाहरी लोगों की सघनता से जांच कराई जाए। रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और अराजक तत्वों की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका न रहे और त्योहार शांति व श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सकें। इस मौके पर समिति के संस्थापक विमल द्विवेदी, महामंत्री विनय द्विवेदी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, योगेंद्र तिवारी, सुदीप सिंह, राजेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में समिति और संगठन के लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:31 pm

महिला घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी:शाजापुर में पीड़िता को भतीजे पर शक; मामला दर्ज कर शुरू की जांच

शाजापुर शहर के किलारोड क्षेत्र में 62 वर्षीय एक महिला के घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई। यह घटना 3 सितंबर 2025 की सुबह हुई। पीड़िता ने शुक्रवार को 12 बजे इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में अपने भतीजे पर संदेह जताया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि फरियादी संतोष पांचाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घर लौटते देखी तो अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला किलारोड निवासी संतोष पांचाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 3 सितंबर की सुबह करीब 7:30 बजे वह घर का ताला लगाकर खाना बनाने गई थीं। जब वे सुबह 11:30 बजे लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला, जिसमें से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झूमकी, चांदी की पायल और 5000 रुपए नकद गायब थे। महिला ने पुलिस को बताया कि उनका घर पुराना है और तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। बीच का हिस्सा उनका है, जबकि दोनों ओर उनके देवर रहते हैं। घर की दीवारें पूरी तरह छत तक नहीं होने के कारण एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आसानी से जाया जा सकता है। महिला को आशंका है कि चोर उनके देवरों के घर से होकर अंदर घुसा। पीड़िता ने अपने भतीजे दिनेश पर चोरी का संदेह जताया है। उनका कहना है कि दिनेश पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है। दिनेश के घर नहीं लौटने पर संतोष ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:30 pm

सरकारी भूमि पर बनी मस्जिद-मदरसा-मकानों पर लगे लाल निशान:संभल में 20 सितंबर तक अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी, ग्रामीण एसडीएम से मिले

संभल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने मस्जिद, मदरसा और मकानों पर लाल निशान लगाए हैं, साथ ही 20 सितंबर तक अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।संभल के थाना ऐंचोड़ा कंवोह क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में यह कार्रवाई हुई है। बीते शनिवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह और नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि पर बने निर्माणों पर लाल निशान लगाए थे। अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद 439 वर्गमीटर और मदरसा 0.154 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर बना है। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी, जिसकी विभागीय जांच में पुष्टि हुई। इसके बाद कब्जा धारकों को 20 सितंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय संभल पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। मिंज़ार हुसैन ने बताया कि मस्जिद पर तहसीलदार ने निशान लगाए हैं, इसी सिलसिले में वे एसडीएम से मिलने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह ग्राम सभा की जगह है और लगभग 15 बीसे जमीन पर अवैध कब्जा है। मिंज़ार हुसैन के अनुसार, इसका निर्माण बहुत पहले हुआ था और इससे पहले के मुतवल्ली इसके बारे में अधिक जानकारी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:30 pm

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित:छात्रों ने 'सोशल मीडिया: सुविधा या साजिश' पर रखे विचार

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के अवसर पर 'सोशल मीडिया: सुविधा या साजिश' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जौनपुर स्थित विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके अत्यधिक और असावधानी पूर्ण उपयोग से मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक नुकसान हो सकते हैं। दीक्षोत्सव के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे मंचों पर अपने विचार व्यक्त करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। समापन सत्र में आयोजन समिति की सदस्य डॉ. अन्नु त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने मल्टीमीडिया मोबाइल के बढ़ते उपयोग और सोशल मीडिया पर बढ़ती गतिविधियों का उल्लेख करते हुए इसके अत्यधिक उपयोग को हानिकारक बताया और विवेकपूर्ण इस्तेमाल की सलाह दी। प्रतियोगिता का संचालन जनसंचार विभाग के छात्र सुमित सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. राहुल राय, डॉ. पूनम सोनकर और श्याम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:30 pm

आगरा में बरसात से उमस में मिली राहत:दोपहर 12 बजे से हुई तेज बरसात, गर्मी कर रही थी परेशान

आगरा में पिछले कुछ दिनों की गर्मी और उमस के बाद आज दोपहर हुई बरसात ने राहत दी। दोपहर 12 बजे के आसपास बरसात शुरू हुई। तेज बरसात ने लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बरसात की संभावना व्यक्त नहीं की है।सितंबर का आधा महीना बीत चुका है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। पूरा दिन पसीना पोंछते में बीत रहा है। अधिकतम तापमान जहां 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अब बरसात के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।दोपहर लगभग 12 बजे से बरसात शुरू हुई। हरीपर्वत, मदिया कटरा, राजामंडी, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा, संजय प्लेस आदि क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। वहीं सदर की तरफ पहले बूंदाबांदी हुई, जो बाद में तेज बरसात में बदली। कई क्षेत्रों में बरसात अब तक जारी है। शहर के कई हिस्सों में जहां तेज बरसात हो रही है, तो वहीं कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में साफ आसमान की संभावना व्यक्त की है। बरसात को लेकर पूर्वानुमान नहीं है। लेकिन बादल घने छाए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:30 pm

उन्नाव एसडीएम पुरवा ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण:बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति व पढ़ाई की गुणवत्ता जांची, दिए दिशा-निर्देश

उन्नाव में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव ने विकास खंड पुरवा स्थित यूपीएस कन्या पुरवा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और पढ़ाई के स्तर की जांच की। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 139 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 103 उपस्थित पाए गए, जो औसत से बेहतर उपस्थिति थी। इस पर एसडीएम ने संतोष व्यक्त किया। विद्यालय में तैनात 8 शिक्षकों में से 6 उपस्थित थे, जबकि एक शिक्षक प्रशिक्षण पर और एक अवकाश पर थे।एसडीएम ने कक्षा पाँच के छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से अंग्रेजी के कुछ प्रश्न पूछे, जिसमें 'FAT' और 'HARD' के विलोम शब्द भी शामिल थे। छात्रों द्वारा दिए गए संतोषजनक उत्तरों से एसडीएम ने विद्यालय के शिक्षण स्तर पर संतुष्टि जताई।मध्याह्न भोजन (MDM) की जांच के दौरान तहरी तैयार पाई गई। भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को देखकर एसडीएम ने संतोष व्यक्त किया और संबंधित कर्मचारियों को बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।एसडीएम ने शिक्षकों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने जोर दिया कि बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों को नियमित उपस्थिति, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी याद दिलाई गई। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए नियमित अभ्यास कराने और अंग्रेजी व गणित जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने पर भी जोर दिया गया ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके। एसडीएम श्रीवास्तव ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे निरीक्षण जारी रखेगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:30 pm

उन्नाव का गढ़ेवा पुल निष्प्रयोज्य:संपर्क मार्ग बहने से किसानों-ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल

उन्नाव जिले में गंगा नदी पर बना गढ़ेवा पुल संपर्क मार्ग बह जाने के कारण निष्प्रयोज्य हो गया है। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला यह पुल अब हवा में लटका हुआ है, जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले लगभग पांच सालों से प्रशासनिक अनदेखी के कारण पुल तक का संपर्क मार्ग ठीक नहीं हो सका था। धीरे-धीरे कटान ने पूरे मार्ग को अपनी चपेट में ले लिया। अब ग्रामीणों को कानपुर जाने के लिए 60 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर बक्सर पुल से दूधीकगार-चौडगरा होकर जाना पड़ रहा है। पुल के निष्प्रयोज्य होने और कटान के कारण आसपास के कई गांव भी प्रभावित हुए हैं। भागूखेड़ा स्थित राजकीय विद्यालय का परिसर पानी में डूबा हुआ है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। पसनियाखेड़ा और सीतारामखेड़ा गांव कीचड़ से घिरे होने के कारण टापू जैसे बन गए हैं। जयराजमऊ से पसनियाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर दो साल पहले बही पुलिया की जगह अभी भी चार फुट पानी का बहाव है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बरकरार हैं। कानपुर-प्रयागराज हाईवे से संपर्क टूटने का सबसे बड़ा खामियाजा कटरी क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पसनियाखेड़ा, सीतारामखेड़ा, रामनगर, पाही, चंदनपुर, विभौरा और मलुहाखेड़ा जैसे गांवों के किसान मुख्य रूप से सब्जी की खेती पर निर्भर हैं। पहले वे अपनी उपज सीधे कानपुर और इलाहाबाद की मंडियों में ले जाकर अच्छे दाम प्राप्त करते थे। संपर्क मार्ग टूटने के कारण अब उन्हें मजबूरन स्थानीय मंडियों में ही अपनी सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं, जहां दाम बेहद कम मिलते हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें लागत भी नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। कई किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गढ़ेवा पुल तक संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। ताकि क्षेत्र के लोग और किसान आसानी से आ-जा सकें और अपनी उपज बड़े बाजारों में ले जाकर उचित दाम प्राप्त कर सकें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:28 pm

15 लाख की धोखाधड़ी के मामले में कृषि पर्यवेक्षक गिरफ्तार:छबड़ा पुलिस को मिली सफलता, आरोपी महिला अब भी फरार

बारां जिले की छबड़ा थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक सेवानिवृत्त कृषि पर्यवेक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़ित से प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर पैसे और खाली चेक लेने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह मामला 22 मई 2023 को फरियादी राधेश्याम नामदेव निवासी अलीगंज मोहल्ला, छबड़ा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट से संबंधित है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी दिनेश श्रीवास्तव निवासी दर्जी मोहल्ला छबड़ा, जो कृषि पर्यवेक्षक (सेवानिवृत्त) है, ने अपनी परिचित महिला संतोष नागर निवासी कोटा से पीड़ित का परिचय कराया था। दोनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को कोटा में प्रॉपर्टी दिलाने का लालच दिया। इस बहाने उन्होंने फरियादी से 15 लाख रुपए नकद और दो खाली चेक ले लिए। हालांकि, उन्हें कोई प्रॉपर्टी उपलब्ध नहीं कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और वृत्ताधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी सहायता और आसूचना संकलन के आधार पर 17 सितंबर 2025 को आरोपी दिनेश श्रीवास्तव पुत्र राजबहादुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस प्रकरण में दूसरी आरोपी महिला संतोष नागर अभी भी फरार है। उसके खिलाफ अन्य थानों में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है। कार्रवाई में सीआई राजेश खटाना, एएसआई महेश मेहता, रूडमल, रामसिंह, महेशपाल, हीरसिंह और महिला कॉन्स्टेबल गीता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:28 pm

मिर्जापुर में झाड़ियों में छिपे सियार ने किया हमला:छह लोग और एक पशुपालक घायल, वृद्ध ट्रामा सेंटर रेफर; इलाके में दहशत का माहौल

मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक सियार के हमले से छह लोग और एक पशु घायल हो गए। यह घटना अदलहाट-जरगो मार्ग पर पचेगड़ा गांव के पास कलकलिया नदी पुल के समीप हुई। घायलों में एक वृद्ध को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पचेगड़ा गांव निवासी यशवंत सिंह पुत्र संतराम सिंह अदलहाट बाजार से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। कलकलिया नदी पुल से पहले झाड़ियों में छिपे सियार ने उन पर हमला कर दिया और शरीर पर कई जगह काट लिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लालता हरिजन के नाती विवेक पर भी सुबह टहलते समय कलकलिया पुल के पास सियार ने हमला किया था। कुछ समय बाद, अदलहाट से इमिलियाचट्टी जा रहे दो बाइक सवार तीन युवकों को भी इसी सियार ने कलकलिया पुल के पास झाड़ियों से निकलकर घायल कर दिया। इससे पहले रात में गांव के नरेश यादव के भैंसे को भी सियार ने काटकर घायल कर दिया था। सियार के लगातार हमलों से राहगीर, छात्र और छात्राएं काफी भयभीत हैं। सियार ने लोगों के हाथ, मुंह, जांघ और गाल पर काटकर जख्मी किया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:28 pm

करनाल की रामलीला में थिएटर का जादू:कलाकार बिना प्रॉमटर निभा रहे किरदार, बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ने बनाई पहचान

नवरात्रि के त्योहारों के साथ रामलीला मंचन का दौर भी शुरू होने जा रहा है। करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र की रामलीलाओं की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं, लेकिन पूंडरी गांव की रामलीला का अंदाज सबसे निराला है। यहां न तो कोई प्रॉमटर होता है और न ही बैकग्राउंड से डायलॉग सुनाए जाते। 12 से 35 साल तक के युवा कलाकार अपने डायलॉग खुद याद कर मंच पर अपने-अपने किरदार निभाते है। छोटे-छोटे बच्चे भी बड़े-बड़े रोल में जान डालते नजर आते है। थिएटर अंदाज में होने वाली यह रामलीला न सिर्फ दर्शकों को बांधे रखती है, बल्कि संस्कारों और समाज को सार्थक संदेश भी देती है। 22 सितंबर से शुरू होने वाले मंचन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। मंदिर में युवा कलाकार रिहर्सल कर रहे पूंडरी गांव में रामलीला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गांव के मंदिर में युवा कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं। रिहर्सल के दौरान ही कलाकार अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाते हैं और मंचन के समय उनकी कलाकारी और भी निखरकर सामने आती है। 12 साल से लेकर 35 साल तक के युवा विभिन्न किरदार निभा रहे हैं। छोटे बच्चों की वाकपटुता और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को बांधने का काम करती है। एक्टिंग डायरेक्टर प्रवेश त्यागी इन कलाकारों को मार्गदर्शन देकर उनकी कलाकारी को और बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। परंपरा से आधुनिकता तक का सफर रामलीला के वरिष्ठ कलाकार नरेंद्र सिंह बताते हैं कि 6 दशक से यहां परंपरागत रामलीला होती रही है। पहले प्रॉमटर की मदद से डायलॉग बोला जाता था। एक व्यक्ति किताब से डायलॉग पढ़कर कलाकार को बताता और फिर कलाकार बोलता। लेकिन पिछले छह सालों से इसे थिएटर शैली में बदल दिया गया है। अब कलाकार खुद डायलॉग याद करते हैं और किरदार के साथ हाव-भाव भी प्रस्तुत करते हैं। यही बदलाव रामलीला को नई पहचान दिला रहा है। थिएटर टच से बढ़ा आत्मविश्वास एक्टिंग डायरेक्टर प्रवेश त्यागी ने बताया कि थिएटर अंदाज में रामलीला कराने से कलाकारों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्हें डायलॉग बोलने के साथ-साथ यह भी पता रहता है कि किस सीन में किस तरह के भाव चेहरे पर लाने हैं। जब बच्चा या युवा किरदार निभाता है, तो वह असल जिंदगी में भी उस किरदार के गुणों को अपनाने की कोशिश करता है। यही कारण है कि आज 12 साल का बच्चा मंथरा जैसे नेगेटिव किरदार को बखूबी निभा रहा है और 15 साल का बच्चा सीता या कौशल्या जैसे रोल को सहजता से प्रस्तुत कर रहा है। गांव ने यह जिम्मेदारी थिएटर आर्ट ग्रुप को सौंपी थी। जिसकी एक रामलीला रंगमंच पूंडरी इकाई के रूप में निर्माण किया गया और लगभग 6 साल से सक्रिय है। गांव के स्तर पर सीमित संसाधनों के बावजूद भी प्रयास रहता है कि अच्छे अच्छे मंचन का अनुभव महसूस करा पाए और और प्रत्येक गतिविधि हमारी सामाजिक सरोकार से जुड़ाव रखती है। दर्शकों को बोरियत नहीं होती, सीन की डिमांड बढ़ी कलाकार मास्टर जोनी, अजय पाल, युग, कार्तिक और अन्य ने बताया कि हम किरदार को समझकर करते हैं, केवल रट्टा नहीं लगाते। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और दर्शक भी प्रभावित होते हैं। पहले ऑडियंस डांस की डिमांड रखती थी, लेकिन अब सिर्फ सीन की मांग होती है। दर्शकों को बांधकर रखना तभी संभव हुआ है जब प्रॉमटर का इस्तेमाल बंद किया गया। प्रॉमटर से डायलॉग में टाइम ज्यादा लगता था और दर्शकों को बोरियत होती थी। अब जब डायलॉग याद करके बोले जाते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे कोई फिल्म चल रही हो। रामलीला मंचन के दौरान किसी भी तरह की फुहड़ता की जगह नहीं होती। आयोजक चाहते हैं कि नई पीढ़ी रामलीला से अच्छे संस्कार सीखे। हर सीन में यह ध्यान रखा जाता है कि दर्शकों तक सही संदेश पहुंचे। कमेटी ने की भविष्य में और निखार की घोषणा रामलीला कमेटी के सदस्य नीरज त्यागी, मोहन त्यागी, मनोज धीमान, छोटा कश्यप, शीशपाल और रूपेश त्यागी का कहना है कि जिस तरह से बच्चे अभिनय करते हैं, वह बड़े-बड़ों को भी मात दे सकते हैं। ये बच्चे किरदार को जीते हैं और उसमें जान फूंकते हैं। रामलीला को और आकर्षक बनाने के लिए भविष्य में और बदलाव लाने की तैयारी है। जबसे बिना प्रॉमटर के मंचन शुरू हुआ है, तबसे पूंडरी की रामलीला की चर्चा आसपास के इलाकों में भी होने लगी है। लोग कहते हैं कि यह रामलीला अब एक नए पैटर्न पर काम कर रही है। यहां न सिर्फ धार्मिकता बल्कि कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:28 pm

जालोर में उधार मांगी शराब, नहीं दी तो चलाई जेसीबी:दुकान के आगे लगी जालियों को उखाड़ा, सामान बिखेरा

जालोर में बदमाशों ने जेसीबी से शराब की दुकान के बाहर लगी जालियां उखाड़ दी। इतना ही नहीं उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर सारा सामन भी बिखेर दिया। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड इलाके में रात करीब 10 बजे का है। बताया जा रहा है कि उधार में शराब नहीं देने पर ये विवाद शुरू हुआ था। उधार देने से मना किया तो शुरू हुआ विवाद​​​​​ जालोर कोतवाली थाना​धिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के अंदर धवला निवासी पूरण ​सिंह राजपूत का ठेका आया हुआ है। इसे मोहन ​सिंह राजपूत संचालित करता है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे जालोर निवासी जीतू माली शराब लेने गया। यहां उसने उधार के लिए बोला तो संचालक मोहन सिंह और सेल्समैन ने मना कर दिया। इसी बाद को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे जीतू माली, शाहरुख खान और अशोक जेसीबी लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने दुकान पर जेसीबी चला दी और आगे लगी लोहे की जालियां तोड़ दी।इन लोगों ने जेसीबी से दुकान का गेट भी तोड़ दिया। इसके बाद यहां तोड़फोड़ कर फरार हो गए। लोग बोले- शराब दुकान की आड में अवैध कारोबार इधर, शराब दुकान पर घटना के बाद रात करीब 10.30 बजे आसपास के कॉलोनी के लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद थाने में ज्ञापन देकर बताया कि शराब दुकान की आड में कई तरह के अवैध धंधे चला रहे है। शराब के साथ कई अवैध मादक पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं। शराब दुकान 8 बजे बाद भी देर रात तक खुले रहते है। स्थानीय लोगों ने 8 बजे बाद सख्ती से इसे बंद करवाने की मांग की।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:26 pm

सतना में अस्पताल पर 25 हजार की वसूली का आरोप:मरीज की मौत के बाद शव नहीं देने पर परिजन थाने पहुंचे, प्रबंधन ने आरोपों से किया इनकार

सतना में एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने 25 हजार रुपए वसूली का आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब आदिवासी समाज के तुलसी दास कोल (पिता भूरे लाल, ग्राम शिवसागर) को गैस्ट्रोलॉजिस्ट की सलाह पर दिवित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शव देने से किया इनकारपरिजनों का कहना है कि अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा होने के बावजूद इलाज के नाम पर उनसे 25 हजार रुपए वसूले। इसके बाद मरीज की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए शव देने से इनकार कर दिया। परिजन परेशान होकर कोलगवां थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट राहुल सिलड़िया ने हॉस्पिटल प्रबंधन से फोन पर बात की और परिजनों को शव ले जाने की अनुमति दी। जानकारी के अनुसार, तुलसी दास कोल पहले जिला अस्पताल लाए गए थे, लेकिन वहां गैस्ट्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल भेजा गया। परिजन का आरोप है कि यहां उन्हें अवैध वसूली का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के दौरान और शव के बाद पैसे का दबाव बनाया, जिससे परिजन नाराज हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को झूठा बतायादूसरी तरफ, दिवित हॉस्पिटल के डॉक्टर ललन सिंह ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मरीज के भर्ती होने के समय या इलाज के दौरान उनसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया गया। ऑपरेशन और ब्लड की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन ने ही की थी। डॉक्टर ने बताया कि परिजन रात में सो रहे थे और उन्हें कोई भुगतान के लिए मजबूर नहीं किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:25 pm

बस्ती में बार एसोसिएशन का प्रदर्शन:बनारस में अधिवक्ताओं पर हुए हमले से नाराजगी, मुकदमे वापस लेने की मांग

बस्ती जनपद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बनारस में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए हमले और कथित फर्जी मुकदमों पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई है। बार एसोसिएशन के महामंत्री रविशंकर शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों से न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है, जिससे आम जनता को न्याय मिलने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने बनारस की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई न होने से वहां विवाद और हड़ताल की स्थिति बनी हुई है। निर्दोष अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज करना न्यायिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बनारस में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कर अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राठव शरण पाण्डेय, अमर सेन सिंह, अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विजय नाथ पाण्डेय, संयुक्त मंत्री दिनेश चन्द्र ओझा, आशुतोष पाण्डेय और शिव शंकर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेती है, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिवक्ता समाज न्यायपालिका की रीढ़ है, और उनकी सुरक्षा के बिना न्याय व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल सकती।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:24 pm

खुर्जा में युवक की पीट-पीटकर हत्या:बाजरा के खेत में मिला शव, गले और सीने पर चोट के निशान

बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र स्थित रनियावली गांव में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार सुबह बाजरा के खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय ध्यानपाल उर्फ गुड्डू पुत्र गजराज के रूप में हुई है, जो मजदूरी और खेती का काम करता था। उसके गर्दन और छाती पर भारी वस्तु से वार के निशान थे। शव के पास उसकी छाती पर एक पटिया भी रखी हुई मिली, जिससे पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर अरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा श्यामवीर सिंह ने बताया कि ध्यानपाल उर्फ गुड्डू गुरुवार देर रात घर नहीं लौटा था। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव निवासी राजकुमार के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:23 pm

सोनीपत में निगम अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:PWD कार्यालय में घुसने पर टूटे शीशे; सफाईकर्मियों ने बदतमीजी और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाएं

सोनीपत नगर निगम के मुख्य गेट पर ठेका सफाई कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा है। निगम के मुख्य गेट पर ठेका सफाई कर्मियों का कई दिनों से धरना जारी है।आरोप है कि सुबह धरने के दौरान नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदारों ने महिलाओं से बदतमीजी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जहां नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं नगर निगम का अधिकारी भीड़ से बचने के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय में घूस गया और भीड़ भी पीछे पीछे कार्यालय तक जा पहुंची, जहां आरोप है कि गेट पर तैनात चौकीदार ने भीड़ को देखकर गेट बंद किया तो उसके साथ मारपीट और तोड़फोड़ की गई है।अब इस विवाद में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दी है। धरने के बीच पहुंचे अधिकारी और ठेकेदार नगर निगम मुख्य गेट पर सफाई कर्मचारी सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। करीब 9:30 बजे नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहब सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर सत्येंद्र दहिया, कृष्णा और ठेकेदार सोनू सिहाग व जतिन धरना स्थल पर पहुंचे। महिलाओं से बदतमीजी का आरोप सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान मुकेश टांक ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने महिलाओं से बदतमीजी की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। कर्मचारियों का कहना है कि इज्जत बचाने के लिए महिलाओं ने अधिकारियों के साथ मारपीट की।वहीं महिलाओं ने भी बताया है कि ठेके प्रथा में कोई काम नहीं करेगा और इस दौरान निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों ने बदतमीजी की और जातिसूचक शब्द बोले और जिसके चलते विवाद हुआ है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पहुंचा विवाद मारपीट के बाद एक अधिकारी नगर निगम से निकलकर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में घुस गया। उसके पीछे प्रदर्शनकारी भी वहां पहुंच गए। गेट पर तैनात चौकीदार निशांत ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि चौकीदार के साथ मारपीट की गई और गेट के शीशे तोड़ दिए गए। चौकीदार घायल, अस्पताल में पहुंचा हंगामे में चौकीदार निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका मेडिकल परीक्षण चल रहा है। घटना से कार्यालय में दहशत फैल गई और कर्मचारी काम छोड़कर बाहर निकल आए। तोड़फोड़ से दफ्तर का कामकाज ठप पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि कार्यालय में लगे दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। विभागीय संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। महिला कर्मचारी भी सहम गईं और भय के कारण कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को दी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग ने थाना सिविल लाइन पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें करीब 25-30 नगर निगम कर्मचारियों पर कार्यालय में घुसकर हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।दूसरी तरफ नगर निगम कर्मचारियों ने भी पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें अधिकारियों पर महिलाओं से छेड़खानी और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। पुलिस जांच में जुटी, गेट पर तैनात बल घटना के बाद नगर निगम मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना सिविल लाइन प्रभारी ने मौके का मुआयना किया और नगर निगम व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:22 pm

मोदी ने PM आवास में प्रिंस चार्ल्स का पौधा लगाया:जन्मदिन पर गिफ्ट मिला था; पीएम ने भी 2 महीने पहले उन्हें पौधा गिफ्ट किया था

पीएम मोदी ने गुरुवार को पीएम आवास पर ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का गिफ्ट किया पौधा लगाया। चार्ल्स ने मोदी को उनके जन्मदिन 17 सितंबर पर 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरित होकर पौधा भेजा था। ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी। इसमें कहा गया, किंग ने मोदी को उनके जन्मदिन पर एक कदम्ब का पेड़ भेजकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरित यह भाव पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम के पौधे लगाने के 2 फोटोज ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी थी

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:21 pm

डूंगरपुर में 26 केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा शुरू:कड़ी जांच के बाद मिली एंट्री, दो पारियों में 9-9 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

जिले में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से आयोजित हो रही है। परीक्षा से 2 घंटे पहले ही परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई। तीन स्तर पर कड़ी जांच ओर फोटो खींचने के बाद एंट्री हुई। महिलाओं के दुपट्टे के साथ ही हाथों, गले में बंधे धागे कैंची से काटे गए। चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए डूंगरपुर में 26 सेंटर बनाए गए है। जहां पर 2 पारियों में पेपर होंगे। वही प्रत्येक पारी में 9 - 9 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पारी की परीक्षा के लिए सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा से 2 घंटे पहले 8 बजते ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री के लिए गेट खोल दिए गए। गेट पर सबसे पहले पुलिस की चैकिंग की गई। इसके बाद विक्षकों ने उपकरणों से परीक्षार्थियों की जांच की। महिला परीक्षार्थियों को दुपट्टे उतारकर आने की हिदायत दी गई। इसके बाद परीक्षार्थियों के एडमिशन कार्ड के साथ ही उनकी फोटो खींची गई। परीक्षार्थी के साथ मिलान के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष के लिए एंट्री मिली। 9 बजते ही परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गई। पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे से पहली पारी की परीक्षा शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:21 pm

शामली में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या:दोस्तों द्वारा हत्या करने की आशंका, जांच जारी

शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों ने जंगल में शव देख पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोस्तों पर हत्या का शक पुलिस को मौके से कुछ सामान मिले हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि युवक की दोस्तों ने ही हत्या की है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। एसएसपी बोले- गहनता से हो रही जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से सबूत जुटाए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:21 pm

सीएम का ट्वीट- सबलगढ़ एसडीएम को निलंबित किया जाता है:गंभीर शिकायतों के चलते अरविंद माहौर पर एक्शन; युवती से की थी गालीगलौज

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हेंडल पर मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम अरविंद माहौर ने युवती से फोन पर गाली-गलौज की थी। सीएम ने कमिश्नर को माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया था। सीएम ने एक्स पर लिखा- सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं। खबर लगातार अपडेट हो रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:20 pm

शिक्षामित्र को 6 साल की सजा:फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

बुलंदशहर में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाली एक शिक्षामित्र को कोर्ट ने छह साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 28,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अभियोजक सुनील कुमार ने बताया कि यह मामला अगौता क्षेत्र के नया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। साल 2019 में सविता नामक महिला ने शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। आरोपी सविता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की आरोप था कि उसने नियुक्ति के लिए फर्जी इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे। दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 29 जून 2019 को नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सविता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने जांच पूरी कर 23 सितंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सविता का विवाह वर्ष 2000 में हुआ था। उसने ससुराल में रहते हुए यह नौकरी हासिल की थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने सविता को दोषी मानते हुए छह साल की सजा और 28,000 रुपये का अर्थदंड सुनाया। कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में फर्जीवाड़ा न केवल सरकारी प्रणाली को धोखा देने का अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:19 pm

उमरिया में उमडार नदी पार करते समय बहा अधेड़:24 घंटे बाद गहरे पानी से मिला शव; SDERF के दल ने खोजा

उमरिया जिले में उमडार नदी पार करते समय बहे एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव 24 घंटे बाद शुक्रवार को गहरे पानी से बरामद किया गया। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम गुरुवार से ही उनकी तलाश में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार, अचला निवासी राम जी पांडेय (55) गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे अपने गांव से कछरवार गांव गए थे। वापस लौटते समय वे उमडार नदी की वैकल्पिक पुलिया पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में बह गए। मृतक राम जी पांडेय अपने परिवार में अकेले थे, उनके बेटे की मौत पहले ही हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी क्षेत्र की पुलिस और एसडीआरएफ की सात सदस्यीय टीम ने वृद्ध की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उनका शव गहरे पानी में फंसा हुआ मिला, जिसे बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:18 pm

राहुल बोले- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा:मैं Gen Z के साथ; गिरिराज बोले- राहुल देश को गृह युद्ध में फंसाना चाहते

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट में कहा कि, 'चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।' उन्होंने 37 सेकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की, इसके कैप्शन में लिखा- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी! वहीं, राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं। वे कभी नरेंद्र मोदी की नकल करेंगे, कभी Gen-Z की बात करेंगे। यह अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं। भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं। दरअसल, राहुल ने 18 अगस्त की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप शेयर की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश हुई। सुबह 4 बजे उठकर भी वोट डिलीट किए गए। राहुल के बयान पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा... गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्रीभारत कभी भी अर्बन नक्सल को स्वीकार नहीं करेगा। राहुल देश को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं। कभी मुस्लिम को भड़काते हैं तो कभी उल-जलूल बातें करते हैं। इसके लोग बांग्लादेश की बात करते हैं। पूरी खबर पढ़ें... निशिकांत दुबे, सांसद मैं आलंद चुनाव के पार्टी इंचार्ज था, मुझे विश्वास था कि वह सीट भाजपा जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस ने कभी वह सीट जीती ही नहीं थी। अगर वाकई वोट चोरी हुई है तो कांग्रेस को इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के बाद पहली बार आलंद सीट जीती। रविशंकर प्रसाद, सांसद राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं से विश्वासघात कर रहे हैं। राहुल ने विपक्ष के नेता (LoP) के पद की गरिमा को भी गिरा दिया है। 18 सितंबर: राहुल ने ECI प्रमुख पर लगाए वोट चोरों की रक्षा करने के आरोप कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को 'वोट चोरी' पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की थी। राहुल ने 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है। राहुल इस बार अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने फिर कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है। चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को गलत और निराधार बताया था। कहा था कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता। किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। राहुल ने 4 बड़े आरोप... राहुल का दावा- कर्नाटक के आलंद में 6018 वोटर्स को डिलीट करने की कोशिश हुई राहुल ने 'कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा 2023 के चुनाव में किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की। इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। हमें नहीं पता कि कुल कितने वोट डिलीट किए गए। इन्हें डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया। उन्होंने कहा- हुआ यूं कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। उसने जांच की तो पाया पड़ोसी ने वोट डिलीट किया था। बीएलओ ने उससे बात की। जब उसने अपने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया। यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ- दोनों को इस बारे में कुछ पता था। असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए थे। गोदाबाई के लॉगिन का इस्तेमाल कर 12 लोगों का नाम हटाने का आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 63 साल की गोदाबाई का वीडियो दिखाया गया। इसमें उन्होंने कहा- मेरा वोट डिलीट किया गया। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। गोदाबाई के नाम से फेक लॉगिन बनाया गया। 12 वोटर्स के नाम डिलीट किए गए। मोबाइल नंबर्स जिनका इस्तेमाल वोटर्स को हटाने के लिए किया गया राहुल ने दावा किया कि आलंद में जिन वोटर्स के नाम डिलीट किए गए उनको हटाने के लिए दूसरे राज्यों में ऑपरेट हो रहे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने प्रजेंटेशन में उनके नंबर भी बताए। गोदावाई के 12 पड़ोसी के नाम भी हैं, जिन्हें इन मोबाइल नंबर्स से डिलीट किया गया। कर्नाटक CID ने चुनाव आयोग को 18 बार रिमाइंडर लेटर्स भेजे राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरों की मदद का आरोप लाया। उन्होंने कहा- ज्ञानेश कुमार जी वोट-चोरों की रक्षा कर रहे हैं। इसके साफ सबूत हैं। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राहुल ने कहा- मैं ज्ञानेश कुमार के खिलाफ इतने सीधे आरोप क्यों लगा रहा हूं। कर्नाटक में इस मामले की जांच जारी है। कर्नाटक CID ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे। कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं। पहला- हमें वह डेस्टिनेशन IP दीजिए, जिससे ये फॉर्म भरे गए।दूसरा- हमें उन डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स दीजिए, जिनसे ये आवेदन दाखिल किए गए।तीसरा- सबसे महत्वपूर्ण, OTP ट्रेल्स दीजिए, क्योंकि आवेदन दाखिल करने के लिए OTP लेना पड़ता है। कर्नाटक CID ने 18 बार चुनाव आयोग से जानकारी मांगी, लेकिन ECI ने नहीं दी। ऐसा क्यों किया जा रहा है, क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां से चल रहा है। हमें पूरी तरह यकीन है कि यह हमें उसी जगह तक ले जाएगा। बूथ के पहले वोटर को सॉफ्टवेयर के जरिए डिलीट किया गया राहुल ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड तरीके से नामों को वोटर लिस्ट से डिलीट किया गया। इसके लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ। उदाहरण देते हुए कहा- इन सीरियल नंबर को देखिए, हर जगह सीरियल नंबर वन है। इसका मतलब है कि ये बूथ का पहला वोटर है। सॉफ्टवेयर बूथ के पहले नंबर के वोटर को चुन रहा है और डिलीट कर रहा है। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कह रहा है कि सीरियल नंबर 1 को निकालो और उसकी ओर से डिलीट करो। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जवाब दिया कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2022 को आलंद में इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) को फॉर्म 7 के 6,018 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें एनवीएसपी, वीएचए और गरुड़ जैसी कई ऐप्स से ऑनलाइन जमा किया गया था। आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों की सत्यता पर शक हुआ, जिसके बाद हर आवेदन का सत्यापन किया गया। उन्होंने कहा कि ईआरओ ने फरवरी 2023 में जांच के आधार पर आलंद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था। मुख्य चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश पर कर्नाटक के सीईओ ने जांच पूरी करने के लिए 6 सितंबर 2023 को कलबुर्गी जिले के पुलिस अधीक्षक को ECI के पास उपलब्ध सभी जानकारी सौंप दी है। राहुल ने 7 अगस्त को दिल्ली में कहा था- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं......

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:18 pm

पुलिस चौकी के पास सरिये की दुकान में चोरी:60 हजार की नकदी और सीमेंट सामग्री समेत लाखों का सामान ले गए चोर

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस चौकी से चंद क़दमों की दूरी पर सरिये की दुकान खंगाल दी। चोर यहां से 60 हजार के अलावा सीमेंट के कट्टे और काफी अन्य सामान समेट कर ले गए। सुबह घटना का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि 6 महीने के अंदर इस दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है। मोबिन सैफी की हापुड़ रोड पर सीमेंट और सरिये का कारोबार है। सुबह साढ़े आठ बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है। उन्होंने शटर उठाकर देखा तो अंदर सामान अस्त व्यस्त था। गल्ले में रखे 60 हजार रूपए गायब थे। और भी सामान गायब मिला जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है। चोरी की सूचना पर नौचंदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मोबिन ने बताया कि 6 महीने पहले ही उनकी इस दुकान में चोरी हुई थी जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ है। CO सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि चोरी के खुलासे का प्रयास हो रहा है। सर्वनाश टीम को सीसीटीवी कैमरे खंगालने की जिम्मेदारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:17 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल का कारावास:55 हजार का जुर्माना, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ वारदात का खुलासा

चूरू की पॉक्सो कोर्ट ने 13 साल की नाबालिग से रेप के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने नेपाल के 32 वर्षीय युवक को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 55 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह मामला वर्ष 2024 का है। आरोपी ने नाबालिग को चूरू शहर के एक पार्क में ले जाकर उसके साथ रेप किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई। विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई ने 28 नवंबर 2024 को महिला थाना में मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया गया कि 27 नवंबर को नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए थे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके गर्भवती होने की जानकारी दी। परिजनों द्वारा पूछने पर नाबालिग ने खुलासा किया कि एक युवक उसे कई बार पार्क में ले गया और डराकर उसके साथ रेप किया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर मानते हुए कहा कि ऐसे अपराध समाज में भय पैदा करते हैं और पीड़ित की जिंदगी पर स्थायी असर छोड़ते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

हरियाणा के कुरुक्षेत्र-गुरुग्राम में नमो युवा रन:21 सितंबर को 75 जिलों में आयोजन; सीएम नायब सैनी और मनोहर लाल लगाएंगे दौड़

हरियाणा के कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम को नमो युवा रन कार्यक्रम के लिए देश के 75 जिलों में शामिल किया गया है। 21 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी चीफ गेस्ट होंगे, जबकि गुरुग्राम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के शामिल होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में द्रोणाचार्य स्टेडियम से यह 5 किलोमीटर लंबी मैराथन शुरू होगी, जिसे सीएम नायब सैनी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही दौड़ भी लगाएंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश DC की ओर से दिए गए हैं। कार्यक्रम काे लेकर DC विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वच्छता कार्यक्रम को बनाया रन का हिस्सा बातचीत में कुरुक्षेत्र के DC विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि रन कार्यक्रम में स्वच्छता को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में प्लास्टिक पर बैन रहेगा। ये आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समाप्त होगा। रूट मैट किया जा रहा तैयार नमो युवा रन में स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट, रनिंग क्लब, खिलाड़ी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और आम नागरिक हिस्सा लेंगे। रन के लिए रूट मैप तैयार करने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, मेडिकल टीमें व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले 3 काे मिलेगा इनाम युवा रन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जिसमें अब तक 3000 से अधिक लोग पंजीकरण कर चुके हैं। प्रशासन की ओर से नमो रन में जीतने वाले पहले 3 प्रतिभागियों को इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 75 लोगों को अलग से इनाम बांटे जाएंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

मऊगंज में तेज रफ्तार कार घर में घुसी:मां-बेटा गंभीर घायल, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी

मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणिगमा में देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई। इस दुर्घटना में घर के अंदर बैठे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मकान मालिक दिलीश प्रजापति ने बताया कि यह घटना शाम को हुई, जब उनकी पत्नी लीलावती और बेटा घर के अंदर मौजूद थे। तेज रफ्तार कार ने घर का दरवाजा और दीवार तोड़ दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में एक युवक और युवती सवार थे। बताया गया है कि कार का मालिक युवक सीधी जिले का निवासी है, जबकि कार चला रही युवती पास के ही गांव की रहने वाली है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों अगले महीने शादी करने वाले थे और बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। मकान मालिक ने बताया कि युवती कार चला रही थी और तेज रफ्तार के कारण वाहन बेकाबू होकर उनके घर में घुस गया। इस दुर्घटना में घर की दीवार और दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

ग्रामीणों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन:दो साल से जलभराव की समस्या से परेशान, समाधान की मांग

बुलंदशहर के डिबाई तहसील स्थित यावापुर गांव के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या के समाधान के लिए डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और डीएम श्रुति को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो वर्षों से मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में उन्होंने कई बार ब्लॉक और तहसील स्तर पर लिखित शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन प्राप्त होने के बाद, डीएम श्रुति ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने एसडीएम डिबाई को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस बार प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान देगा और जल्द ही मुख्य मार्ग पर जलभराव से उन्हें निजात मिलेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

जामताड़ा में खंडहर मकान में दो गुटों में भिड़ंत:एक-दूसरे पर चलाया धारदार हथियार, 3 घायल; 5 आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा के मिहिजाम में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में धारदार हथियारों से भिड़ंत हो गई। इस हमले में तीन युवक रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार और मिथिलेश कुमार घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना किशोरी गली और मस्जिद रोड के बीच स्थित ओम साव के एक खंडहर मकान में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थान लंबे समय से शराब, जुआ और नशीले पदार्थों के सेवन का अड्डा बना हुआ है। इससे इलाके में कानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती मिल रही थी। घायलों में रंजीत कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है। उनके छोटे भाई अभिषेक कुमार के कंधे पर गहरा जख्म हुआ है, जबकि मिथिलेश कुमार का हाथ बुरी तरह घायल हो गया है। रंजीत कुमार ने मिहिजाम थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि हमलावरों ने उन पर जान लेवा हमला करने के साथ ही उनके गले से चांदी की चेन भी छीन ली। शिकायत में बड़कू, जुनैद, उदय, अलबक्श, अल्तमश शेख और राजा शेख को नामजद किया गया है। इधर, थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और खंडहर में चल रही असामाजिक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इलाके के लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस खंडहर को पूरी तरह सील कर दिया जाए, ताकि अपराधियों के इस अड्डे पर स्थायी रूप से रोक लग सके।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा और अखिलेश यादव को घेरा:मऊ में कहा-  BJP का कोई धर्म नहीं, अखिलेश 'पीडीए' की परिभाषा स्पष्ट करें

अपनी पार्टी जनता पार्टी की 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा' के दौरान मऊ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। मौर्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए और 'पीडीए' वाले बयान पर भी अखिलेश को आड़े हाथों लिया। मौर्य ने कहा कि भाजपा का कोई धर्म नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, भाईचारे का कत्ल करने और संविधान विरोधी काम करने के अलावा कुछ नहीं करती। मौर्य ने भाजपा की नीतियों और रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई और इसे देशहित के खिलाफ बताया। 'पीडीए' पर पलटवार, परिभाषा पर सवाल अखिलेश यादव के 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) संबंधी बयान पर मौर्य ने पलटवार किया। मौर्य ने कहा कि अखिलेश खुद 'पीडीए' की स्पष्ट परिभाषा आज तक प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं और वे भ्रमित हैं। मौर्य ने तंज कसते हुए पूछा कि जो व्यक्ति 'पी' का अर्थ कभी पिछड़ा तो कभी पंडित, 'डी' का अर्थ कभी दलित तो कभी डिंपल यादव, और 'ए' का अर्थ कभी अग्रड़ा, कभी आधी आबादी तो कभी अल्पसंख्यक बताता हो, वह 'पीडीए' की क्या बात करेगा। समाजवादी पार्टी पर तंज स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी नीतियों से हटकर काम कर रही है। उन्होंने सपा की हालिया नीतिगत दिशा और बयानों पर असहमति जताते हुए कहा कि पार्टी को अपने मूल सिद्धांतों पर लौटने की ज़रूरत है। हत्या की धमकियों और सुपारी के दावों पर प्रतिक्रिया अपने ऊपर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि हमला करने वाले हमला करते रहेंगे और उनकी हत्या के लिए सुपारी देने वाले देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें गोली मारने के लिए कोई 51 करोड़, कोई 25 करोड़, 40 करोड़ या कोई 20 करोड़ की बोली लगाता रहेगा। मौर्य ने स्पष्ट किया कि वे विचारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और किसी के व्यक्तिगत विरोधी नहीं हैं। दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक के साथ खड़े रहने का वादा समापन में मौर्य ने दोहराया कि देश के दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ जो भी अपमानजनक टिप्पणी करेगा या उन्हें अपमानित करेगा, स्वामी प्रसाद मौर्य पहाड़ों की तरह उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सामाजिक बहुलता और सम्मान के लिए लड़ते रहेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:15 pm

रेत ठेका दिलाने के नाम पर 1.59 करोड़ की ठगी:मरवाही में फर्जी वर्क ऑर्डर दिखाकर पैसे लिए; 1 आरोपी पकड़ाया, 3 फरार

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेत का ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता को अनूपपुर जिले के मोजर बेयर प्लांट में रेत सप्लाई का फर्जी वर्क ऑर्डर दिखाकर ठगा गया। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने अमित गुप्ता से करीब 15 से 20 किश्तों में यह राशि वसूली। पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए उन्हें कंपनी में रेत सप्लाई के फर्जी चेक दिए गए। आरोपियों में से एक नारेंद्र शर्मा ने अमित गुप्ता के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और कई बार रेत की फर्जी रॉयल्टी पर्ची भी दी थी। ऑर्डर नहीं मिलने पर हुआ ठगी का एहसास पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने रेत मटेरियल सप्लाई की पर्ची पर प्लांट की फर्जी सील और दस्तावेज भी दिए थे। कुछ पैसों का भुगतान भी किया गया, जिससे पंप संचालक झांसे में आ गया। कुल 1.59 करोड़ रुपए का भुगतान करने के बाद भी जब कोई ऑर्डर नहीं मिला, तब गुप्ता को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित अमित गुप्ता की शिकायत पर मरवाही थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओम चंदेल ने बताया कि चार आरोपियों में से एक नारेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनूपपुर जिले के रहने वाले तीन अन्य आरोपी संतोष सिंह, अरविंद शर्मा और विकास सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अनूपपुर जिले में पहले भी मामले दर्ज हैं। जिले में ठगी का बड़ा मामला आरोपियों के खिलाफ मरवाही थाने में बीएनएस की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2) और 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिले में यह ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:14 pm

गुमुशुदा व्यक्ति को ढूंढने की मांग:सैनी सभा संस्था ने एसपी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन, गुरुग्राम जाने की कहकर निकले थे

कोटपूतली के मोहल्ला बूचाहेड़ा वार्ड नं. 25 निवासी बाबूलाल सैनी (44) की गुमशुदगी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सैनी सभा संस्था ने गुरुवार को एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। संस्था ने बाबूलाल की शीघ्र तलाश करने की मांग की है। संस्था के लोगों ने बताया- बाबूलाल सैनी 16 जुलाई को रोजगार के लिए अपने घर से गुरुग्राम के लिए निकले थे। तब से उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। उनका मोबाइल बंद आ रहा हैं, साथ ही उनके दोनों आईएमईआई नंबर भी निष्क्रिय हो चुके हैं। परिवार ने बाबूलाल का पता लगाने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाबूलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोटपूतली पुलिस थाने में राहुल द्वारा 22 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। बार-बार फोन ट्रेस करने और मौके पर जांच करने के लिए कहने पर भी पुलिस ने कार्रवाई टालते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया है।इससे पहले सैनी समाज संगठन ने भी 12 अगस्त को पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाबूलाल की गुमशुदगी पर उचित कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुवार को सैनी सभा संस्था ने अध्यक्ष रामसिंह सैनी के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार सैनी, पूर्व अध्यक्ष बिड़दी चंद सैनी, हनुमान सैनी नेताजी, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष राकेश सैनी, रोहिताश सैनी, सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, विवाह समिति उपाध्यक्ष उदय तोंदवाल, बिल्लूराम सैनी, सुभाष जमालपुरिया, पवन सैनी, दिनेश सैनी, श्यामलाल सैनी, जयराम सैनी, राजेश सैनी, निशु सैनी और रमेश सैनी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:11 pm

मऊ में 112 साल पुरानी रामलीला:मुस्लिम बालाती मियां ने रखी थी बुनियाद, 23 सितंबर से होगी शुरुआत

मधुबन के ग्राम सभा दरगाह में 23 सितम्बर से 112 साल पुरानी प्राचीन रामलीला की शुरुआत हो रही है। 22 सितम्बर को महावीरी जलूस के साथ इसका आगाज होगा। यहाँ की रामलीला हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है, क्योंकि इसकी बुनियाद एक मुस्लमान ख़्वाजा सफीर अहमद उर्फ़ बालाती मियाँ ने रखी थी। बलाती मियां अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज से 53 साल पहले वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं मगर उनके द्वारा जलाया गया यह चिराग आज भी रोशन है। यहां पर आयोजित होने वाले रामलीला की ख्याति दूर-दूर तक है। बुलाती मियां द्वारा की गई इस पहल का ही नतीजा है कि इस गांव में देश की गंगा-जमुना तहजीब की झलक आज की देखने को मिलती है। एक तरफ जहां मोहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में गांव के हिंदू वर्ग के लोग अपनी भागीदारी दर्ज करा कर आपसी एकता का परिचय देते हैं तो वही महावीरी जलूस में भी यही नजारा देखने को मिलता है जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम बन्धुओं की भागीदारी नजर आती है। रंगमंच के थे मझे कलाकार गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ख्वाजा शफीर अहमद उर्फ़ बलाती मियां रंगमंच के एक मझे हुए कलाकार थे। कला एवं अदाकारी उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई थी और शायद अदाकारी की यही ललक उन्हें गांव की तरफ खींच लायी। उन्होंने गांव में रामलीला मंचन की शुरुआत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। चिराग है आज भी रोशन हालांकि बालाती मियां सन 1950 के दशक में ही इस गांव को छोड़कर मुंबई चले गए मगर उनके द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों ने जीवित रखा और आज यहां की रामलीला हर साल सफलता की नई बुलंदियों को छू रही है। 112 साल पहले हुई शुरुआत गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि रंगमंच के प्रति गहरे लगाव ने बलाती मियां को रामलीला मंचन के प्रति आकर्षित किया और आज से 112 साल पहले उन्होंने गांव के दीपचंद प्रसाद, गंगा प्रसाद, रामजी, जमुना प्रसाद, गणेश प्रसाद, राधे प्रसाद जैसे लोगों को साथ लेकर इस गांव में रामलीला मंचन की बुनियाद डाली। दूसरी पीढ़ी ने संभाली कमान बालती मियां के बाद की पीढ़ी के चंद्रदेव, बांके सोनार, लाल जी पांडे, रामनाथ शर्मा, सर्वजीत राय, लुटावन प्रसाद, श्रीकांत पांडे, जयकांत पांडे, राजा राम गुप्त, डॉ. आरिफ उस्मानी, कमरुद्दीन अहमद, गुलाब मद्धेशिया, डॉ. भुनेश्वर प्रसाद जैसे लोगों ने इस कारवां को आगे बढ़ाया। तीसरी पीढ़ी ने आगे बढ़ाया कारवां गांव की तीसरी पीढ़ी के श्रीराम राजभर, श्रीकृष्ण गुप्ता, हनुमान शर्मा, स्वर्गीय विनय लाल श्रीवास्तव, लव कुश प्रसाद, हरि नारायण राजभर, मनोहर लाल, परमानंद पांडे, नंदलाल, अरुण गुप्त लेखपाल जैसे लोगों ने अपने बेमिसाल अधिकारी से रामलीला मंचन को एक अलग पहचान दी।इन लोगों के ही देख-रेख में आज की युवा पीढ़ी अपनी अदाकारी से इस कारवां को आगे बढ़ा रही है। युवा पीढ़ी के हाथ में कमान वर्तमान में राष्ट्रीय श्री रामलीला समिति दरगाह के अध्यक्ष हीरालाल यादव हैं जो की एक युवा हैं। उन्हीं के देख-देख में आज रामलीला मंचन की पुरी कमान गांव के युवाओं के हाथ में है।चौथी पीढ़ी के सतीश गुप्त, तेज प्रताप, सोनू मद्धेशिया, राम भवन, विनय प्रजापति, राजकुमार भारद्वाज, मेवालाल, बचनू, पिंटू यादव जैसे युवा बालती मियां द्वारा जलाये गए इस चिराग को आज भी रोशन किए हुए हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत इस गांव की रामलीला को यादगार बनाने में लगे हुए हैं। बालाती मियां की 1972 में हुई मृत्यु ख्वाजा शफीर अहमद उर्फ़ बलाती मियां के पुत्र सैयद नसीर अहमद उर्फ सच्चन जो वर्तमान में गोरखपुर में रहते हैं, उनके अनुसार बलाती मियां की मृत्यु 11 नवंबर सन 1972 को 88 साल की उम्र में गोरखपुर में हुई थी। वह 1950 के दशक में दरगाह गांव को छोड़कर मुंबई में जाकर बस गए थे। बाद में वह मुंबई छोड़कर गोरखपुर में आकर रहने लगे और यहीं पर अपनी अंतिम सांस ली थी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:08 pm

सुल्तानपुर में नवविवाहिता की मौत:पति दिल्ली में था, छत पर फंदे से लटका मिला शव, जून में हुई थी शादी

सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के कांकर कोला गांव में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता अजमेरुल निशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी शादी बीते जून माह में इसी गांव के इशतिखार पुत्र इलियास से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अजमेरुल निशा के पति इशतिखार अपने भाइयों के साथ दिल्ली में काम करता है। अजमेरुल निशा घर पर अपनी ननद हिना, बुजुर्ग सास और ससुर इलियास के साथ रहती थीं। घटना के दिन शुक्रवार सुबह ससुर इलियास दवा लेने लखनऊ गए हुए थे। घर पर सास, ननद हिना और अजमेरुल निशा मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद के बाद अजमेरुल निशा छत पर चली गईं। कुछ देर बाद जब ननद हिना, जो नीचे खाना बना रही थीं, छत पर पहुंचीं तो उन्होंने अजमेरुल निशा को छत पर बने कमरे में टीनशेड की पाइप से दुपट्टे से लटका हुआ पाया। ननद हिना के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजमेरुल निशा को जीवित समझकर इलाज के लिए नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के ससुर जगदीशपुर से वापस घर पहुंचे। इस बीच, अजमेरुल निशा के मायके वाले, जो अमेठी जनपद के कोटवा कोछित से हैं, भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:08 pm

डोडा चूरा तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार:बारां पुलिस ने असम से 4 साल बाद पकड़ा, 19 क्विंटल अवैध डोडा चूरा हुआ था बरामद

बारां पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के एक बड़े मामले में चार साल से फरार चल रहे एक आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है। शाहाबाद थाना पुलिस ने 19 क्विंटल अवैध डोडा चूरा तस्करी प्रकरण में यह सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर स्थायी वारंटियों, भगोड़ों और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी रिछपाल मीना के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेमसिंह मीणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान केदार थापा पुत्र रणबहादुर थापा (53) निवासी गेमविलेज, गुवाहाटी (असम) के रूप में हुई है। उसे 17 सितंबर 2025 को प्रकरण संख्या 30/2021, धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित होने के कारण हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार किया गया। आरोपी केदार थापा 19 क्विंटल अवैध डोडा चूरा तस्करी मामले में पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी में थानाधिकारी प्रेमसिंह मीणा के साथ रामचंद्र सोनी, मुकेश, सुरेन्द्र, जितेंद्र, लोकेश और दशरथ सहित पुलिस टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:07 pm

होलीक्रॉस के फेसबुक पेज पर भारत का विवादित नक्शा,FIR दर्ज:भाजपा नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, कॉलेज प्रिंसिपल सहित दो के खिलाफ अपराध दर्ज

अंबिकापुर के होलीक्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के फेसबुक पेज पर भारत का विवादित अधूरा नक्शा प्रदर्शित करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसकी शिकायत भाजपा नेता ने की थी। होलीक्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के फेसबुक पेज पर जनवरी 2024 को एक बैनर में भारत का नक्शा पोस्ट किया गया था, जिसमें अक्साई चीन एवं पीओके का हिस्सा हटाया गया है। मामले में प्रिंसिपल एवं फेसबुक के संचालक के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, होलीक्रॉस वीमेंन्स कॉलेज में जनवरी 2024 में एनुवल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था। इसके लिए होलीक्रॉस कॉलेज के द्वारा एक बैनर फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसमें भारत का नक्शा भी शामिल है। कॉलेज के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए भारत के नक्शे में अक्साई चीन एवं पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का हिस्सा प्रदर्शित नहीं किया गया है। इन हिस्सों को भारत का अभिन्न अंग माना जाता है। भाजपा नेता की शिकायत पर FIR होलीक्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के आफिशियल फेसबुक पेज पर यह पोस्ट पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लगा हुआ था। कुछ दिनों पूर्व 01 सितंबर 2025 को एक नया पोस्ट कॉलेज के पेज पर डाला गया गया तो पुराने पोस्ट पर लोगों को ध्यान गया। मामले की शिकायत भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने गांधीनगर थाने में करते हुए प्रिसिंपल सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद गांधीनगर पुलिस ने मामले में होलीक्रॉस वीमेंन्स कॉलेज के प्रिंसिपल शांता जोसेफ एवं कॉलेज के फेसबुक पेज के संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 505 (1) (B) के तहत FIR दर्ज की है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तीन साल तक की सजा का प्रावधान IPC की धारा 505 (1) (B) सार्वजनिक तरीके से अफवाह फैलाने, भ्रम फैलाकर ऐसी स्थिति पैदा करने जिससे धार्मिक, जातीय, सांप्रदायिक या समूहों के बीच घृणा व शत्रुता पैदा होने की संभावना हो, पर लगाई जाती है। इस धारा के तहत अपराध सिद्ध होने पर तीन वर्ष के कारावास एवं अर्थदंड या दोनों का प्रावधान है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:06 pm

झारखंड में 30 IPS अधिकारियों का तबादला:राकेश रंजन बने रांची के नए SSP, गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की

झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार देर रात गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर 30 आईपीएस अधिकारियों के विभिन्न जिलों और विभागों में स्थानातरण की जानकारी दी। इस फेरबदल में डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीआईडी और एसीबी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि जैप एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी बनाया गया है। अन्य प्रमुख तबादलों में, सुमन गुप्ता को रेल एडीजी, रांची आईजी मनोज कौशिक को आईजी सीआईडी का प्रभार, और बोकारो आईजी क्रांति कुमार गडीदेशी को आईजी मानवाधिकार बनाया गया है। सुनील भास्कर बनाए गए बोकारो जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी निगरानी सह सुरक्षा, झारखंड विद्युत बोर्ड के पद पर स्थापित किया गया है। दुमका आईजी शैलेंद्र सिन्हा को पलामू आईजी, और सीआईडी आईजी सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है, वे जेल आईजी के प्रभार में भी रहेंगे। सुनील भास्कर को बोकारो जोनल आईजी और आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल को दुमका जोनल आईजी का प्रभार दिया गया है। पलामू डीआईजी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश सीआईडी डीआईजी संजीव कुमार को डीआईजी एसआईबी, शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी सब और मनोज रतन को डीआईजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है। पलामू डीआईजी नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। देवघर में पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी डीआईजी बनाया गया है। अमित रेनू को चाईबासा एसपी बनाया गया

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:06 pm

पुलिस ने थाने बुलाया, युवक ने फांसी लगा ली:पड़ोसी के खिलाफ बहन को भगाने की शिकायत पर पुलिस ने जेल भेजने की धमकी दी

कुशीनगर में गुरुवार को युवक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नाबालिग बहन के अपहरण की शिकायत करने पर पुलिस ने मदद करने के बजाय उल्टा पीड़ित परिवार को जेल भेजने की धमकी दी। इसी दबाव में आकर मुस्तफा ने आत्महत्या कर ली। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव जुबा टोला का है। पुलिस ने 10 दिन की लड़की खोज मृतक मुस्तफा की पत्नी शाबरा ने बताया कि बीते 8 सितंबर को पड़ोस का रहने वाला संजय यादव उसकी नाबालिग ननद को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शिकायत विशुनपुरा थाने में दी गई थी। आरोपी पर नामजद मुकदमा भी दर्ज हुआ। पुलिस ने 10 दिन में लड़की को खोज लाने का वादा किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को विशुनपुरा थाने से 3 पुलिसकर्मी घर आए। पुलिसकर्मी ने दोनों पक्ष को आधार कार्ड लेकर थाने आने को कहा। वहीं कहा नहीं आने पर दोनों तरफ से लोगों को जेल भेज देंगे। इसके दोनों पुलिसकर्मी घर से चले गए। बहन को खोजने के लिए भाई आया था घर पुलिसकर्मियों के जाने के बाद नाबालिग का भाई मुस्तफा काफी परेशान हो गया। शाम को कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग चार बहनों में तीसरे नंबर की है। मुस्तफा उनका इकलौता भाई था। वह पुणे में काम करता था। बहन को खोजने के लिए ही घर आया था। मृतक मुस्तफा तीन बच्चों का पिता था। उसके 5 साल और 14 माह के दो बेटे हैं। 3 साल की एक बेटी है। पत्नी शाबरा ने अब आरोपी संजय यादव के साथ-साथ धमकी देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। चाचा कहकर पुकारती थी नाबालिग आरोपी संजय यादव (28) पड़ोस का रहने वाला है। परिजन बताते हैं कि पहले नाबालिग उसे चाचा कहकर पुकारती थी। संजय ने सोशल मीडिया पर नाबालिग की मांग में सिंदूर भरते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। करीब 5-7 साल पहले संजय बिहार की एक युवती को भी भगा ले गया था। जिससे शादी के बाद दो बच्चे हुए। लेकिन उसकी हरकतों और खराब आर्थिक स्थिति से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद संजय ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ समय पहले नाबालिग की भाभी ने जब दोनों के संबंधों का विरोध किया, तो आरोपी युवक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। विशुनपुरा SHO आनंद गुप्ता ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है। परिजन पुलिस पर जो आरोप लग रहे वे निराधार है। पुलिस उसकी सर्विलांस करने के लिए आधार मांगने गयी थी। कुछ लोग इस मामले को दूसरे तरफ मोड़ना चाहते है। जो जां कार्यवाई विवेचना ने आगेगी। अपर पुलिस अधीक्षक विनेश कटियार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच कराकर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ------------------------------- ये भी पढ़ें.... राजा भैया की पत्नी ने AUDIO-हथियारों की फोटो जारी की:बोलीं- ये सबूतों की एक झलक; अक्षय प्रताप ने सच्चाई रखने को मजबूर किया यूपी के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भानवी सिंह ने X पर हथियारों और एक AUDIO जारी किया। अपनी पोस्ट में लिखा- यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है। सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। मगर, हाल ही में अक्षय प्रताप उर्फ गोपालजी ने मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे पागल कहा। यही वह आखिरी चोट थी, जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:04 pm

गोरखपुर पेट्रोल पंप पर मारपीट, देखें-VIDEO:तेल का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने कर्मचारी-मैनेजर की कर दी पिटाई, FIR

गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तेल का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने कर्मचारी और मैनेजर की पिटाई कर दी। ईंट-पत्थर से मारकर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद कर्मचारी की तहरीर पर बड़हलंगज थाने में 18 सितंबर को साहिल सोनकर और 3-4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। करवनिया सिधुवापार निवासी सागर हरिजन बड़हलगंज फिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी हैं। जो तेल भरने का काम करते हैं। सागर ने बड़हलगंज थाने में तहरीर देकर एफआईआर कराई है। सागर ने बताया- 17 सितंबर की सुबह 7:30 बजे पेट्रोल पंप पर तेल भर रहा था। इसी दौरान साहिल सोनकर बाइक से 3-4 लोगों के साथ आया। बिना पैसा दिए तेल भरने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर गालियां देने लगा। इसका विरोध किया तो अपने साथियों के साथ मिलकर ईंट-पत्थर से मारने-पीटने लगे। शोर सुनकर पेट्रोल पंप मैनेजर पवन उपाध्याय आए तो उन्हें भी आरोपियों ने मार पीटकर घायल कर दिया। जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। इसी बीच तेल भराने आए सोनू कन्नौजिया को भी आरोपी मारने पीटने लगे। काफी देर तक आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट की। जिससे सभी कर्मचारी दहशत में आ गए। ऐसी घटना कभी पहले नहीं हुई थी। इस घटना के बाद से ही सभी कर्मचारी डरे हुए हैं। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में भी मारपीट की घटना कैद हो गई है। बड़हलगंज थाने के दरोगा आदित्य उपाध्याय को इस मामले की जांच सौंपी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:04 pm

जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला पर केस,दर्ज:मंदिर की चढ़ौती विवाद में पेट्रोल डालकर मचाया था हंगामा, पटवारी की शिकायत पर FIR

दतिया कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार जनसुनवाई के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। एक महिला ने अवैधानिक तरीके से मंदिर की चढ़ौती में हिस्सा मांगते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना से वहां मौजूद अफसर और आमजन सकते में आ गए थे। प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए महिला पर बढ़ानी थाने में गुरुवार शाम मामला दर्ज कराया है। खुद पर पेट्रोल डालकर मचाया हंगामाबता दें कि जनसुनवाई में हनुमानगढ़ी निवासी पटवारी भगवान ने शिकायत दी कि, गिरजा कुशवाहा नाम की महिला विजय काली बड़ी माता मंदिर की चढ़ौती में 25 प्रतिशत हिस्सा मांग रही थी। जबकि यह मंदिर शासकीय है और यहां शासकीय पुजारी नियुक्त हैं। जब एसडीएम ने महिला से मंदिर पर माली होने के दस्तावेज मांगे तो उसने मना कर दिया। इसके बाद वह महिला अचानक पेट्रोल लेकर आई और खुद पर उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश करने लगी। पटवारी की शिकायत दर्ज हुआ मामलाइस हरकत से वहां मौजूद अफसरों और अन्य लोगों की जान पर संकट खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे रोका तो उसने धक्का-मुक्की कर दी और कागजात भी बिखेर दिए। हंगामे की वजह से जनसुनवाई कुछ देर बाधित रही। बडौनी थाना पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर गिरजा कुशवाहा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। टीआई दिलीप समाधियां ने बताया कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:03 pm

बालाघाट में सड़क ब्रेकर से गिरी वृद्ध महिला की मौत:बैहर मार्ग पर हादसा; इलाज के दौरान तोड़ा दम

बालाघाट में सड़क पर बने एक ब्रेकर के कारण हुए हादसे में एक वृद्ध महिला की गुरुवार रात मौत हो गई। बिरसा थाना क्षेत्र के थुर्रेमेटा निवासी कुंतीबाई (पति भुरेलाल मरकाम) अपने पति के साथ बाइक से बैहर जा रही थी, तभी यह घटना हुई। यह हादसा तन्नौर नदी के पास हुआ, जहां सड़क पर बने एक ब्रेकर से गाड़ी गुजरते समय कुंतीबाई उछलकर सड़क पर गिर गईं। उन्हें सिर और माथे पर गंभीर चोटें आईं। घायल कुंतीबाई को तत्काल बैहर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया, जहां बीती रात लगभग 11-12 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रात में पीएम संभव न होने के कारण अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को बरामद कर मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया था। शून्य पर मर्ग कायम अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि इस मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर लिया गया है। अग्रिम जांच के लिए मर्ग डायरी घटनास्थल से संबंधित थाने को भेजी जाएगी, जहां से आगे की कार्रवाई होगी। मृतक के तीन बेटे हैं। शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:03 pm

नाबालिग के सुराग न मिलने पर ब्यावर बंद का आह्वान:20 सितंबर को बंद की घोषणा, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

ब्यावर में जैन समाज ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में पुलिस की कथित लापरवाही के विरोध में 20 सितंबर को शहर बंद का आह्वान किया है। गुरुवार को सुनारण चौपड़ पर जैन समाज सहित विभिन्न संगठनों ने हजारों नागरिकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार, यह मामला 2 जून 2025 का है, जब सुबह 10:45 बजे नाबालिग बालिका अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो साकेत नगर थाने में एफआईआर संख्या 148/2025 दर्ज कराई गई थी। घटना को तीन माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन बालिका का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जैन समाज ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ने इस गंभीर मामले की जांच में कोई ठोस प्रयास नहीं किए हैं। परिजनों को बार-बार थाने जाने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पूर्व में एक कोचिंग संचालक के खिलाफ पीड़िता के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले में आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में चालान पेश किया गया था। नाबालिग के बयान दर्ज होने से ठीक एक दिन पहले उसके लापता हो जाने से यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। समाज प्रतिनिधियों ने मांग की है कि नाबालिग बालिका को तत्काल बरामद कर सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा जाए। उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिलाने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी अपील की। ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि 24 घंटे के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 20 सितंबर 2025 को ब्यावर बंद का आह्वान किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस धरना-प्रदर्शन में शहर के अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:03 pm

मनेंद्रगढ़ का खड़गवां थाना जर्जर:छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा; तिरपाल लगाकर चल रहा काम

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाने में पुलिसकर्मी जर्जर भवन के कारण डर में काम करने को मजबूर हैं। थाने की छत और दीवारों का प्लास्टर लगातार टूटकर गिर रहा है, जिससे सुरक्षाकर्मियों को खुद की सुरक्षा की चिंता सता रही है। थाना प्रभारी कक्ष से लेकर बंदी कक्ष तक, भवन के आधे से अधिक कमरों में प्लास्टर गिरने की समस्या है। महत्वपूर्ण सी.सी.टी.एन.एस. कक्ष में भी स्थिति इतनी खराब है कि पुलिसकर्मी तिरपाल लगाकर काम कर रहे हैं। एक महिला विवेचक को आई चोट खड़गवां थाने में पदस्थ एएसआई कवल साय ने बताया कि छत का प्लास्टर गिरने से एक महिला विवेचक को चोट लग चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह समस्या लगातार बनी हुई है। बारिश के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब छत से पानी का रिसाव होता है। इस दौरान थाने के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है। इसी कारण थाने के भीतर तिरपाल का उपयोग किया जाता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:02 pm

सरकारी स्कूलों में निःशुल्क कोडिंग प्रोग्राम:9वीं से 12वीं के छात्र मोबाइल पर सीखेंगे, 150 घंटे का कोर्स छात्रों को दे रहा प्रशासन

हरदा में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों के सहयोग से सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए निःशुल्क कोडिंग प्रोग्राम शुरू किया है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आज के समय में तकनीकी ज्ञान और कोडिंग कौशल बच्चों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। फोन पर ही कर सकते हैं कोडिंगयह प्रोग्राम पूरी तरह फ्री है और इसे छात्र अपने मोबाइल फोन पर भी कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की सोचने और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ाना है, साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। 150 घंटे के कोर्स से अपनी सुविधा अनुसार सीख सकेंगे छात्रप्रोग्राम की सामग्री आसान भाषा में तैयार की गई है ताकि तकनीकी पृष्ठभूमि न होने वाले विद्यार्थी भी इसे आसानी से समझ सकें। इसमें छोटे वीडियो, सरल अभ्यास और प्रैक्टिकल असाइनमेंट शामिल हैं। लगभग 150 घंटे का कोर्स को इस तरह बांटा गया है कि विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार सीख सकें। जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल ने बताया कि इस प्रोग्राम का लाभ सभी विद्यार्थी ले सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह निःशुल्क है। मोबाइल पर उपलब्ध होने के कारण किसी महंगे उपकरण या लैपटॉप की जरूरत नहीं है और छात्र सिर्फ स्मार्टफोन से सीख सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:01 pm

खाद न मिलने पर किसानों ने क्वारी नदी पुल रोका:विजयपुर में यातायात ठप; प्रशासन ने दिया समस्या सुलझाने का आश्वासन

विजयपुर क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे क्वारी नदी के पुल पर चक्काजाम कर दिया। इस अचानक हुए प्रदर्शन से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। किसानों का आरोप है कि उन्हें सुबह से लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि खाद वितरण में अव्यवस्था के कारण उन्हें बार-बार लौटना पड़ रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि एक टोकन पर मात्र दो कट्टे डीएपी खाद मिल रहा है, जो आगामी रबी सीजन की बुवाई के लिए पर्याप्त नहीं है। खाद की अनुपलब्धता से नाराज किसानों ने पुल पर बैठकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया। इस घटनाक्रम से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक बसें, ट्रक और अन्य छोटे वाहन पुल पर फंसे रहे। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र तोमर ने किसानों से बातचीत की और उन्हें समझाइश दी। अधिकारियों ने खाद वितरण की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। किसानों ने दी चेतावनी प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन और काफी देर की मशक्कत के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे फिर से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सोमवार तक पहुंचेगा 3 हजार बोरी खाद विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में DOM से प्रतिदिन बात हो रही है। उन्होंने ने आश्वासन दिया है सोमवार तक 3 हजार बोरी खाद आ जाएगा, जिसे किसानों को चरणबद्ध तरीके से बांट दिया जाएगा। जैसे जैसे खाद आता है किसानों को बांटा जा रहा है। किसी भी किसान को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:01 pm

ब्राड गेज रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन:रेल संरक्षा आयुक्त ने टीम के साथ किया निरीक्षण

बहराइच-नेपालगंज रोड रेल प्रखंड पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस नव-विद्युतीकृत ब्रॉड गेज लाइन पर जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने अपनी टीम के साथ इस प्रखंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर ओपी सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार और लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैटरी रूम और रिले रूम का बारीकी से जायजा लिया निरीक्षण की शुरुआत नानपारा रेलवे स्टेशन से हुई। जहां रेल संरक्षा आयुक्त ने नई विद्युतीकृत रेल लाइन के सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, यार्ड पॉइंट क्रॉसिंग, सिग्नलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इंटरलॉकिंग, बैटरी रूम और रिले रूम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर से पैनल रूम में परिचालनिक संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर उनकी कार्य कुशलता का आकलन किया। इसके बाद, रेल संरक्षा आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्रॉली से नानपारा-बाबागंज हॉल्ट के बीच नई विद्युतीकृत लाइन की संरक्षा का निरीक्षण किया। टीम ने बाबागंज हॉल्ट स्टेशन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को उच्च स्तर पर काम करने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:01 pm

मुख्तार का छोटा बेटा उमर जेल से बाहर आएगा:27 दिन बाद हाईकोर्ट से जमानत, मां के फर्जी साइन में हुई थी गिरफ्तारी

मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी 27 दिन बाद जेल से बाहर आएगा। शुक्रवार को मां के फर्जी साइन मामले में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। उमर अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद है। उसे 3 अगस्त को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे गाजीपुर जेल में रखा गया था। 23 अगस्त को पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अचानक उसकी जेल बदल दी। उमर को गाजीपुर से 673 किमी दूर कासगंज भेजा गया था। करीब 11 घंटे बाद वहां पहुंचा। उस वक्त जेल वैन से ही उमर ने कहा था- मुझ पर झूठा केस लगाया गया। जानिए वह मामला, जिसमें उमर जेल में बंद मामला मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे से जुड़ा है। इसमें पुलिस ने 10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क की थी, जिसे छुड़ाने के लिए कोर्ट में अपील दाखिल की गई। इस मामले में अफसा अंसारी की तरफ से प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट ने इस पर शासकीय अधिवक्ता से रिपोर्ट मांगी। शासकीय अधिवक्ता ने 11 जुलाई 2025 को संबंधित दस्तावेजों की जांच की। इसमें पता चला कि याचिका के साथ लगे दस्तावेजों पर अफसा अंसारी के हस्ताक्षर संदिग्ध हैं। मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन की पार्टनरशिप डीड पर मौजूद अफसा के हस्ताक्षर याचिका वाले दस्तावेजों से पूरी तरह अलग पाए गए। शासकीय अधिवक्ता ने रिपोर्ट में बताया कि अफसा वर्तमान में एक लाख की इनामी है। गाजीपुर और मऊ पुलिस ने उस पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है। ऐसे में उसके द्वारा सीधे अदालत में याचिका दाखिल करना संदेह से परे नहीं था। मामले की जांच के बाद थाना मुहम्मदाबाद में उमर अंसारी और वकील लियाकत अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 3 अगस्त को लखनऊ से उमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उमर और उसके वकील की जमानत के लिए परिवार ने अलग-अलग याचिका दायर की। 21 अगस्त को कोर्ट ने उमर अंसारी की और 22 अगस्त को वकील लियाकत अली की याचिका खारिज कर दी थी। लियाकत अली अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। 10 दिन पहले बड़े भाई अब्बास की विधायकी बहाल हुई 10 दिन पहले उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी की हेट स्पीच मामले में विधायकी बहाल हुई। 20 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने मऊ की MP/MLA कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें अब्बास को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। अब्बास ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कहा था- सपा मुखिया अखिलेश यादव से कहकर आया हूं, सरकार बनने के बाद 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है, वहीं रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा, फिर ट्रांसफर होगा। इसके बाद शहर कोतवाली में हेट स्पीच की FIR दर्ज हुई थी। 31 मई को मऊ की MP/MLA कोर्ट ने अब्बास को इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई। सजा सुनाते ही विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया था। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला रोहित गोदारा कौन?:दिशा पाटनी के घर फायरिंग कराई, मैकेनिक से बना फिरौती किंग बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद रोहित गोदारा बौखला गया है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 1:01 pm

सीधी–सिंगरौली हाईवे हादसे में चौथी मौत, 2 का इलाज जारी:रीवा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, CM के कार्यक्रम स्थल पर खड़े ट्रक में घुसी थी बोलेरो

सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क किनारे खड़े टेंट से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुरुआत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, तीसरे की मौत जिला अस्पताल सीधी में हुई और चौथे घायल ने शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल रीवा में दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या चार तक पहुंच गई है, जबकि दो घायलों का इलाज रीवा में जारी है। मृतक और घायलों के नाम मृतकों में धर्मेंद्र जायसवाल (24 वर्ष), गीता उर्फ आदित्य (55 वर्ष), प्रिंस जायसवाल (30 वर्ष) और एक अज्ञात शामिल हैं। वहीं बालकृष्ण प्रजापति (25 वर्ष) और अजय जायसवाल (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं और रीवा रेफर किए गए हैं। सभी ग्राम जेठुला निवासी बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि हादसे की वजह सड़क किनारे खड़ा ट्रक है। उसमें न तो रेडियम लाइट लगी थी और न ही कोई स्टॉपर लगाया गया था। अंधेरे में यह ट्रक दिखी नहीं और बोलेरो सीधे उससे टकरा गई। कार्यक्रम स्थल पर ही खड़े थे अधिकारी सीएम के कार्यक्रम के लिए सड़क पर ट्रक और टेंट सामग्री उतारने की ड्यूटी सैकड़ों कर्मचारियों को लगाई गई थी। सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी, एसपी संतोष कोरी, सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक, थाना प्रभारी बहरी राजेश पांडे, यातायात प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, तहसीलदार बहरी इंद्रभान सिंह, नायब तहसीलदार जेपी पांडे, पटवारी विपिन मिश्रा, आरआई बैजनाथ पाठक और पटवारी जवाहर गुप्ता सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात थे। कांग्रेस बोली- सड़क पर उतार रहे थे टेंट हादसे के बाद कांग्रेस ने भी बड़ा आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क पर ही टेंट का सामान उतारा जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लापरवाही सीधे तौर पर प्रशासन की जिम्मेदारी है। परिजन बोले- ट्रक की लापरवाही से हुई मौत मृतकों के परिजनों ने साफ कहा कि हादसे की वजह ट्रक की लापरवाही है। ट्रक अंधेरे में बिना सुरक्षा व्यवस्था के खड़ा था, जिसकी वजह से चार जिंदगियां खत्म हो गईं। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के आरोप जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मृतकों को अस्पताल लाकर उनकी ईसीजी की जा रही है और परिजनों के आने से पहले ही शव उठाए जा रहे हैं, जो बेहद असंवेदनशील और प्रोटोकॉल के खिलाफ है। सीएम का सीधी दौरा रद्द हादसे की खबर फैलते ही मुख्यमंत्री का सीधी दौरा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। सुरक्षा और प्रशासन की चूक पर अब विपक्ष लगातार हमलावर है। कलेक्टर बोले- राहत राशि दी जाएगी सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार राहत राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़े- CM के कार्यक्रम स्थल पर खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो:सीधी में भाजपा नेता के परिवार के तीन लोगों की मौत; मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:59 pm

अर्पणा यादव का राहुल गांधी पर तंज:कहा- PM ने राष्ट्र विरोधियों की नींद उड़ा दी, वोट चोरी पर कांग्रेस को घेरा

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र विरोधियों की नींद खराब कर दी है। उन्होंने कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम संबंधी बयान पर अर्पणा यादव ने कहा कि वोट चोरी करना एक विषय है और कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है। उन्होंने बोफोर्स प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि गूगल सर्च करने पर कांग्रेस की पोल पट्टी सामने आ जाएगी। सरकारी एजेंसियों के बारे में अनाप-शनाप बोलने पर आपत्ति जताई उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद फैलाने वालों की नींद उड़ा दी है और राष्ट्र विरोधियों की नींद बिल्कुल खराब कर दी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी अजीब तरीके से बात करते हैं। हो सकता है कि वे प्रधानमंत्री की तारीफ करने के बजाय इस तरह की बातें कर रहे हों। अर्पणा यादव ने राहुल गांधी के सरकारी एजेंसियों के बारे में अनाप-शनाप बोलने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से राजनीति नहीं चमकेगी। इतने बड़े परिवार से होने और इतने समय से राजनीति में होने के बावजूद वे ऐसी बातें क्यों करते हैं, यह उनकी समझ से बाहर है। इस दौरान अर्पणा यादव ने सुल्तानपुर जिला जेल में महिला बंदियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जेल में एक पुस्तकालय बन रहा है। जिसके लिए वह पुस्तकें दान करेंगी। अपनी मां पर हुए मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने नो कमेंट कहकर जवाब देने से इनकार कर दिया। पढ़िए अपर्णा यादव का पूरा बयान- अपर्णा यादव ने अपनी मां पर हुई FIR पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर वह बोलीं- कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है? मुझे लगता है जब से कांग्रेस पार्टी बनी है, तब से लेकर आज तक, अगर आप गूगल पर भी डाल देंगे तो कांग्रेस की सारी पोल पट्टी सामने आ जाएगी। एक चीज पीएम ने जरूर की है। जो लोग आतंकवाद फैला रहे थे, उनकी नींद जरूर उन्होंने उड़ा दी है। नींद की चोरी कर ली है। सब कहते ही हैं कि राहुल गांधी अजीब तरह की बात करते हैं तो हो सकता है तारीफ करने की वजह बुराई कर गए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:56 pm

बांसडीह में सरयू के कटान से 6 परिवार बेघर:एक साल बाद भी नहीं मिला मकान, पंचायत भवन में रहने को मजबूर

बांसडीह में सरयू नदी की कटान से प्रभावित छह परिवार एक साल बाद भी बेघर हैं। ये परिवार ताहिरपुर स्थित पंचायत भवन में रहने को मजबूर हैं, जिससे पंचायत के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। पिछले वर्ष सरयू नदी की भीषण कटान के कारण भोजपुरवा गांव का टिकुलिया पूरी तरह नदी में समाहित हो गया था। इस आपदा में लगभग 300 परिवार बेघर हो गए थे। प्रशासन ने इन परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान की थी।हालांकि, इनमें से अधिकांश परिवारों ने निजी प्रयासों से जमीन खरीदकर अपना नया बसेरा बना लिया है, लेकिन लगभग छह परिवार ऐसे हैं जिनके पास जमीन उपलब्ध नहीं है। इन परिवारों के खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुंच चुकी है, परंतु जमीन न होने के कारण वे आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में इनका जीवन कठिनाइयों से भरा है।प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से स्थायी पुनर्वास की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें शीघ्र जमीन और आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।इस संबंध में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि इन छह परिवारों को मुआवजा मिल चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि जिलाधिकारी कार्यालय से फाइल वापस आ गई है और कटान पीड़ितों को सैदपुरा के पास जमीन आवंटित कर बसाया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:55 pm

गोरखपुर आयुर्वेद कॉलेज बना IKS शोध केंद्र:पारंपरिक चिकित्सा में वैज्ञानिक अध्ययन, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए नई पहल

गोरखपुर में महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय (MGUG) के गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) को भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) के शोध केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि कॉलेज और विश्वविद्यालय दोनों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने वाला कदम बताया जा रहा है। आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने बताया कि वे स्वयं इस परियोजना का नेतृत्व करेंगे। साथ ही आईक्यूएसी के अधिष्ठाता डॉ. रघुराम, सहायक आचार्य डॉ. प्रिया एस. नायर और डॉ. साध्वीनंदन पांडेय इस शोध केंद्र की टीम का हिस्सा होंगे। टीम का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अनुसंधान को मजबूत करना है। शोध केंद्र के उद्देश्यडॉ. वेदांतम ने बताया कि IKS शोध केंद्र का उद्देश्य वैदिक और दार्शनिक-संज्ञानात्मक विज्ञान को आरोग्य विज्ञान के साथ जोड़कर अध्ययन करना है। केंद्र पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के संरक्षण, वैज्ञानिक विश्लेषण और नवाचार पर ध्यान देगा। इसके साथ ही यह नई शोध परियोजनाओं का संचालन और विद्यार्थियों के प्रशिक्षण में भी योगदान देगा। ग्रामीण और जनजातीय जागरूकताशोध केंद्र ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा। स्थानीय समुदायों में आयुर्वेद और पारंपरिक पद्धतियों के महत्व के बारे में शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार और पारंपरिक ज्ञान संरक्षण में योगदान देगी। डिजिटल भंडार और अनुसंधान विस्तारIKS शोध केंद्र पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का डिजिटल भंडार तैयार करेगा। इससे शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। डिजिटल संग्रह में औषधियों, उपचार पद्धतियों और वैदिक चिकित्सा ज्ञान का समेकित रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जो अध्ययन और नवाचार के लिए मजबूत आधार बनेगा। MGUG के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:54 pm

कुरुद में भाजपा नेता के घर मिले कोल-फ्रॉड के आरोपी:गुजरात पुलिस ने उठाया; 200 करोड़ के कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला

छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुजरात पुलिस ने कोल फ्रॉड के 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कुरूद स्थित एक भाजपा नेता के घर में छिपे हुए थे। गुजरात साइबर टीम ने कुरूद पुलिस की मदद से देर रात दबिश देकर इन्हें पकड़ा। बताया जा रहा है यह मामला गुजरात में हुए लगभग 200 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले से संबंधित है। इस संबंध में गुजरात के एक थाने में धोखाधड़ी (420) का अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिलाई के रहने वाले संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल के रूप में हुई है। कोल फ्रॉड के बाद से ये दोनों फरार चल रहे थे। चर्चा है कि कुरूद में अपने एक रिश्तेदार भाजपा नेता के निवास पर कई दिनों से पनाह लिए हुए थे। गुरुवार (17 सितंबर) सुबह दोनों आरोपियों को सिविल कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। अदालत से अनुमति मिलने के बाद संजय और सचिन को गुजरात ले जाया गया है। इस मामले पर कुरूद पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:53 pm

डीडवाना-कुचामन पुलिस की विशेष नाकाबंदी:सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए 180 चालान काटे, 4 वाहन जब्त

डीडवाना-कुचामन जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त पालन के लिए एक विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आई.पी.एस.) के निर्देश पर यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मुख्य चौराहों, व्यस्त मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृत्ताधिकारी भी इस नाकाबंदी चेकिंग में सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस ने विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, काली फिल्म लगी गाड़ियां, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने जैसे गंभीर उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुल 180 चालान काटे गए। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहनों को जब्त किया गया, 49 वाहनों पर काली फिल्म के लिए, 39 पर बिना नंबर प्लेट के लिए और 3 पर मॉडिफाइड नंबर प्लेट के लिए चालान किए गए। इसके अतिरिक्त 85 अन्य यातायात उल्लंघनों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की है। इसमें दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और तेज गति से वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई करना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जिले में एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:52 pm

झांसी में ऑटो चालक का एनकाउंटर, पैर में गोली मारी:आधी रात छात्रा को अकेला पाकर सुनसान जगह ले गया था, मोबाइल लूटा था

झांसी में मेडिकल छात्रा को सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल लूटने वाले ऑटो चालक का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी है। दो दिन पहले छात्रा घर से लौटी थी। स्टेशन से रूम पर जाते समय ऑटो चालक उसे सुनसान जगह ले जाने लगा। छात्रा के विरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल लूटकर भाग गया था। तब से पुलिस उसके पीछे लगी थी। गुरुवार देर रात मुखबिरी मिलने पर मुठभेड़ में पुलिस ने उसको पकड़़ लिया। उससे तमंचा, कारतूस, घटना में इस्तेमाल ऑटो और लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। घायल आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। दो तस्वीरें पुलिस ने घेरा तो चलाने लगा गोली एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो चालक ने सुनसान जगह पर ले जाकर मोबाइल छीना था। छात्रा की शिकायत पर नवाबाद थाने में केस दर्ज किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर तलाश कर रहे थे। गुरुवार देर रात सूचना मिली कि सूचना मिली कि ऑटो चालक ऑटो लेकर भगवंतपुरा की ओर जा रहा है। इस पर नवाबाद और सदर बाजार थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद ऑटो चालक आया तो उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख वो ऑटो लेकर भगवंतपुरा से करगुवांजी वाले रास्ते पर भाग निकला। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। तब आराेपी शिवपुरी के दिनारा निवासी विजय परिहार पुत्र मनोज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। कांउटर अटैक में विजय के पैर में गोली लगी है। आरोपी विजय अभी झांसी के गुमनावारा में अपनी मां के साथ किराए से रहता है। छात्रा को मेडिकल न ले जाकर जंगल में ले गया था प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के टेंडा गांव निवासी प्रियांशी सोनकर झांसी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वो करगुंआजी में किराए से रहती है। उसने पुलिस को बताया था कि 17 सितंबर को देर रात वह लखनऊ इंटरसिटी से झांसी स्टेशन पहुंची। ऑटो से रूम पर जा रही थी। बस स्टैंड पर ऑटो से सभी सवारी उतर गई। तब चालक ने दूसरी ऑटो में बैठा दिया। वो उस ऑटो में अकेले बैठ गई। अकेला पाकर ऑटो चालक उसे भगवंतपुरा की ओर सुनसान रास्ते पर ले जाने लगा। यह देख छात्रा विरोध करते हुए शोर मचाने लगी और मोबाइल निकालकर अपने दोस्तों को फोन करने लगी। इस दौरान चालक से हाथापाई भी हुई। आरोपी ने मोबाइल छीन लिया। आरोपी भगवंतपुरा से कच्चे रास्ते पर ऑटो ले जाने लगा। तब आसपास मकान देखकर छात्रा ने चालक का कॉलर खींच दिया। ऑटो रुकने पर छात्रा उतरकर भाग निकली और लोगों से मदद मांगी। तब आरोपी ऑटो मोड़कर भाग गया था। छात्रा ने पुलिस को सूचना देते हुए केस दर्ज कराया था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:52 pm

टोंक में पहली पारी में 90फीसदी स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम:बाजारों में लगी भीड़, 3 दिन तक 6 पारियों में होगी ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा

राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। यह दोपहर 12 बजे खत्म हो गई। पहली पारी की परीक्षा में टोंक जिले में 89.86 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए। कुल रजिस्टर्ड 11040 अभ्यर्थियों में से 9920 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इस तरह 1120 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उधर दोपहर एक बजे से दूसरी पारी की परीक्षा के लिए एंट्री शुरू होगी। दूसरी पारी के लिए भी एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इधर पहली पारी के छूटते ही परीक्षा केंद्रों से लेकर शहर के बाजार, बस स्टैंड आदि जगह पर काफी भीड़ रही। करीब आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहा। हालांकि करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी जिले के ही होने से रोडवेज बस स्टैंड पर बीते दिनों हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तरह ज्यादा भीड़ भी हुई। इस परीक्षा में ज्यादातर परीक्षार्थी अपने निजी वाहन बाइक आदि में आए थे। टोंक शहरी क्षेत्र में 28 केंद्रों पर 3 दिन तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा होगी। रोजाना दो परियों में परीक्षा होगी। इसमें 66 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। परीक्षा के लिए 5 सतर्कता दलों के गठन के साथ ही 47 ऑब्जर्वर और 1350 वीक्षक लगाए गए है। सरकारी परीक्षा केंद्रों पर 1 ऑब्जर्वर और निजी परीक्षा केंद्रों पर 2 ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। परीक्षा में परीक्षार्थी के लिए दो घंटे पूर्व एंट्री हुई वही पहली पारी में 9 बजे गेट बंद कर दिए गए। 28 परीक्षा केंद्र बनाए गएतीन दिन तक रोज 2 पारियों में यह परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा की प्रत्येक पारी में 11040 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 9 राजकीय परीक्षा केंद्र व 19 निजी कॉलेज व स्कूलों में बनाए गए केंद्र शामिल है। जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 28 परीक्षा केंद्रों तक पेपर वितरण के लिए प्रति पारी 14 पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की जा चुकी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:51 pm

मुरादाबाद मंडल कार्यालय में हिंदी लेखन प्रतियोगिता:राजभाषा पखवाड़ा-2025 में कर्मचारियों ने दिखाया उत्साह

मुरादाबाद। राजभाषा हिन्दी के प्रयोग और प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुरादाबाद मंडल पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुरादाबाद में हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पारितोष गौतम के संरक्षण तथा राजभाषा अधिकारी श्री जी. पी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि राजभाषा हिन्दी हमारे कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे आयोजनों से न केवल कर्मचारियों में हिंदी के प्रति आत्मीयता बढ़ती है बल्कि राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन भी मिलता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:47 pm

जैसलमेर में युवक के कान से लॉन्ग उतारे:1 मिनट लेट आने पर नहीं मिली एंट्री, 2 पारी में तीन दिन होगी फोर्थ क्लास भर्ती परीक्षा

राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह एग्जाम 21 सितंबर तक रोज 2 पारी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होंगे। जैसलमेर में 17 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। कुल 22150 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हर पारी में 3692 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को सुबह 7 बजे के बाद सेंटरों पर लाइनें लग गई। इसमें कानों में लॉन्ग पहने आए अभ्यर्थी के कानों लॉन्ग उतारे गए। वहीं महिलाओं के जेवर भी खुलवाएं गए। सेंटर पर लगे कर्मचारियों को मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया। साथ ही 9 बजे गेट बंद करने के 1 मिनट बाद भी कइयों को प्रवेश नहीं दिया गया। दरअसल, जैसलमेर जिले में 3 दिनों में 17 सेंटरों पर 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन व पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हर सेंटर पर 3 लेयर की चैकिंग के बाद अभ्यार्थियों को एंट्री दी जा रही है। हर परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक जांच भी ली गई है। 1 मिनट बाद नहीं मिला प्रवेश इधर सागरमल गोपा स्कूल में बनाए सेंटर पर एग्जाम देने आए एक परीक्षार्थी को 9 बजे गेट बंद होने के एक मिनट बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया। उसने कहा- - मैं जैसलमेर का रहने वाला हूं, बीते कई सालों से कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हूं। पटवारी, कॉन्स्टेबल के एग्जाम दिए। एग्जाम सेंटर पहुंचने में बस 1मिनट की देरी हुई इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा सेंटरों पर दुपट्‌टा, कंगन, नाक-कान में पहने आभूषण को खुलवाया गया। इसके बाद ही परीक्षार्थी सेंटर पर एंट्री दी गई है। वहीं 9 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी को एंट्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन पर रोकचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान 19 से 21 सितंबर तक सोशल मीडिया पर पेपर के एनालिसिस करने पर रोक लगाई गई है। पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या डिस्कशन नहीं कर सकेगा। वहीं, परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय एक्टिविटी की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है। एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के दौरान परीक्षार्थी से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री यात्रा कर सकेंगे। जैसलमेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 18 एवं 20 को ट्रेन 04803, जैसलमेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल 18 से 20 सितंबर तक (03 ट्रिप) जैसलमेर से रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04804, भगत की कोठी-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल 19 से 21 सितंबर तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 4 बजे रवाना हो कर रात 10 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में आशापुरा गोमट,रामदेवरा,फलोदी,मारवाड लोहावट,ओसियां,मारवाड़ मथानिया, राईका बाग व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड एसएलआर सहित 12 डिब्बे होंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:47 pm

एनयूपीपीएल ने कानपुर के 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को दिया समर्थन:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कंपनी को किया सम्मानित

कानपुर में घाटमपुर स्थित नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) ने 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को अध्ययन और चिकित्सा किट वितरित कर एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की है। यह कदम बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनयूपीपीएल के सीईओ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कंपनी के सामाजिक विकास के प्रति समर्पण की सराहना की और इसे ऊर्जा उत्पादन के साथ समाज के उत्थान में अग्रणी कदम बताया। सम्मान समारोह कानपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले, जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। एनयूपीपीएल ने ग्रामीण और कम सुविधा प्राप्त क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। वितरित अध्ययन किट बच्चों को बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराएंगी, जबकि चिकित्सा किट प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेंगी। कंपनी का कहना है कि यह प्रयास न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाएगा, बल्कि स्थानीय समुदायों में सकारात्मक बदलाव को भी प्रोत्साहित करेगा। एनयूपीपीएल भविष्य में भी ऐसी पहलों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:47 pm

रोहतक के भैणी महाराजपुर-भैणी मातो रोड पर गहरे गड्ढे:सड़क अधूरी, हादसों और बीमारी फैलने का खतरा, ग्रामीण परेशान

रोहतक जिले के महम के भैणी महाराजपुर से भैणी मातो जाने वाली सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। यह समस्या लगभग एक साल से लंबित है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क का केवल 280 गज का टुकड़ा लगभग एक साल से अधूरा पड़ा है। इस हिस्से में एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। अधिकारियों ने दिया आश्वासन ग्रामीण सुनील, रामनिवास, मनोज, अजय शर्मा और जगदीश प्रसाद सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन और एसडीओ जगजीत मलिक से दर्जनों बार मिल चुके हैं। हर बार उन्हें एक सप्ताह में काम शुरू होने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। बीमारियों का मंडरा रहा खतरा सड़क पर गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। खेतों में जाने वाले रास्ते के लिए भी इसी सड़क का उपयोग होता है, लेकिन गहरे गड्ढों के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क के निर्माण के लिए लगभग 35 लाख रुपए का टेंडर कई महीने पहले हो चुका है। एक सप्ताह बीतने पर भी कार्य शुरू नहीं हाल ही में एसडीओ से फिर मुलाकात कर कार्य शुरू करने की अपील की गई थी। जिस पर विभाग ने एक-दो दिन में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। ग्रामीणों की अधिकारियों को चेतावनी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जगजीत मलिक ने कहा है कि इस टुकड़े को जोड़ने का काम सबसे पहले शुरू किया जाएगा और यदि लेबर मिल जाती है, तो लगभग एक सप्ताह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:46 pm

BJP नेता लेडी कॉन्स्टेबल से बोला- मेरे साथ चलो:बड़वानी में विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी; विधायक बोले- गिरफ्तार करो

बड़वानी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर अजय ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अजय यादव की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एफआईआर के मुताबिक, घटना 17 सितंबर की है। 30 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल सिक लीव पर थी। वह अपनी कार से सामान खरीदने बाजार गई थी। इसी दौरान अजय यादव ने बदतमीजी की। मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार न किए जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी है। आरोपी बोला- मैं तुझे नौकरी नहीं करने दूंगालेडी हेड कॉन्स्टेबल ने पुलिस को बताया- 17 सितंबर को मैं बाजार गई थी। भारत मार्ट के सामने कार खड़ी कर दुकान में जा रही थी। तभी अजय यादव मेरी कार का गेट खोलकर जबरन अगली सीट पर बैठ गया। उसने बुरी नीयत से मेरा बायां हाथ पकड़ लिया। कहने लगा- तू चल मेरे साथ। मैं तुझे पसंद करता हूं। मैंने हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा- मुझे तुम्हारे साथ नहीं जाना। तो उसने मुझे गालियां दीं और बोला- तू आदिवासी है, मेरा क्या बिगाड़ लेगी? मैंने हाथ खींचकर खुद को उससे अलग किया तो वह फिर बोला- मुझे तुमसे बात करनी है। मैंने कहा- मैं बात नहीं करना चाहती। इस पर उसने धमकी देते हुए कहा- मैं तुझे बड़वानी में नौकरी नहीं करने दूंगा। तू आदिवासी भीलड़ी क्या कर लेगी? तेरा ट्रांसफर करवा दूंगा। इसके बाद उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कार से उतरकर चला गया। विधायक बोले- बीजेपी के पद अपराधियों की सुरक्षित जगह बनेविधायक अलावा ने सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा- बड़वानी में हुई घटना ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर कर रख दिया है। आरएसएस व बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने एक आदिवासी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ की। अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बीजेपी के संगठन और पद बन गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... भाजपा नेता के बिगड़े बोल- महिला नेता को कहा कुलक्षणी​​​​​​​ अ​​​​​​​नूपपुर जिले के भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा- मुझे फोन आया रेलवे के इंस्पेक्टर का कि भाई साहब एक शिकायत आई है। पूर्व अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चे की महामंत्री...। कागज में महामंत्री, आचरण में पता नहीं... क्या कहूं मैं... अपनी भाषा में तुम जानो... कुलक्षणी। पढे़ं पूरी खबर...​​​​​​​

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:46 pm

वीर अब्दुल हमीद की याद में रेड ईगल साइकिलिंग अभियान:231 KM की यात्रा करेगी 16 सदस्यीय टीम, ब्रिगेडियर ने दिखाई हरी झंडी

प्रयागराज से गाजीपुर तक शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में रेड ईगल साइकिलिंग अभियान की शुरुआत शुक्रवार सुबह हुई। 1965 भारत-पाक युद्ध की डायमंड जुबली के अवसर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयागराज के पुराना कैंट स्थित वीर अब्दुल हमीद द्वार से किया गया। इस अभियान को ब्रिगेडियर नवाब अली खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान में शामिल 16 सदस्यीय टीम 231 किलोमीटर की दूरी तय कर 22 सितंबर को गाजीपुर जिले के धनुपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क पहुंचेगी। चार दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 19 से 22 सितंबर तक चलेगी। अभियान का उद्देश्य लोगों को 1965 के युद्ध में भारत की जीत और वीर अब्दुल हमीद के बलिदान की गाथा से अवगत कराना है। असल उत्तर की जंग में सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद ने दुश्मन के कई टैंक ध्वस्त कर दिए थे और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। साइकिलिंग यात्रा के दौरान यह टीम अलग-अलग स्थानों पर रुककर स्थानीय लोगों से बात करेगी और वीर अब्दुल हमीद की बहादुरी की कहानी साझा करेगी। इस यात्रा से नई पीढ़ी में देशभक्ति और बलिदान की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा। प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा गया है। यात्रा के दौरान टीम के साथ एक एम्बुलेंस लगातार चलेगी, जिसमें चिकित्सक और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। रेड ईगल डिवीजन के इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। उन्होंने इसे शहीद की स्मृति को जीवित रखने वाला और समाज को प्रेरणा देने वाला कदम बताया है। 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे यह अभियान गाजीपुर के धनुपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क में विशेष समापन समारोह के साथ समाप्त होगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:44 pm

दौसा में 17 केंद्रों पर ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा:गहन जांच व तलाशी के बाद दिया प्रवेश, 3 दिन में 36 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

दौसा जिला मुख्यालय के 17 केंद्रों पर ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। 21 सितंबर तक 6 पारी में होने वाली एग्जाम में जिले में 3 दिन में कुल 36 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शुक्रवार को प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इसके लिए अभ्यर्थियों को गहन तलाशी के बाद सुबह 8 बजे से प्रवेश देना शुरू किया गया और 9 बजे एंट्री बंद कर दी गई थी। यहां परीक्षा के लिए 625 वीक्षक और 29 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। गड़बड़ी रोकने के लिए 3 फ्लाइंग टीम तैनात रहीं, जिनमें आरएएस पुलिस व शिक्षा अधिकारी के दस्ते ने केंद्रों पर पहुंचकर जांच और मॉनिटरिंग की। इसी प्रकार दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी, इसके लिए 1 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि 2 बजे एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। बता दें कि 53 हजार 749 पदों पर भर्ती के लिए 24 लाख 75 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इसमें आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ 10th पास होना जरूरी था। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी 23 सितंबर तक सरकारी बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार सरकार ने बेरोजगारों को भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक यह सुविधा दी है। दौसा में भी रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों के इंतजाम किए गए है। साथ ही पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चलने वाली बसों को भी अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगाया गया है। केंद्रीय बस स्टेण्ड के अलावा बाईपास और पुराना स्टैंड पर भी बस उपलब्ध रहेंगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:44 pm

राजकीय बांगड़ कॉलेज में स्नातकोत्तर की पहली सूची जारी:23 सितंबर तक होगा दस्तावेज सत्यापन, 27 से शुरू होंगी कक्षाएं

डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की प्रथम मेरिट और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयनित स्टूडेंट्स के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनीषा गोदारा ने बताया कि आयुक्तालय के आदेशानुसार यह सूची प्रकाशित की गई है। स्टूडेंट्स को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। स्नातकोत्तर नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रथम प्रवेशित सूची का प्रकाशन 26 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद, कॉलेज में शिक्षण कार्य 27 सितंबर से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे ई-मित्र से बधाई पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित तिथि तक जमा कराएं। दस्तावेज सत्यापन के समय सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:43 pm

नूंह के YMD कॉलेज में भरा पानी:छात्रों ने किया प्रदर्शन,पिछले एक महीने से कॉलेज जाने का रास्ता बंद

हरियाणा के नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में जलभराव की समस्या ने कॉलेज छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। पिछले 1 महीने से नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा पानी निकासी के मिली प्रबंध नहीं किए गए। अब जब छात्रों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तो अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से पानी निकालने के लिए वहां पंप सेट भिजवाने के आश्वासन दिया। इसके साथ ही छात्रों ने नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा को भी एक मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बारिश के पानी की जल्द जल्द से निकासी की मांग की। करीब 1500 बच्चे करते है पढ़ाई छात्रों के साथ प्रदर्शन में नूंह के समाजसेवी कमांडो हिदायत खान भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि यासीन मेव डिग्री कॉलेज में करीब 500 लड़कियां और 1000 लड़के पढ़ाई करते है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कॉलेज प्रांगण में काफी पानी भरा हुआ है। चारों तरफ भरे पानी से कमरों का रास्ता बंद हो चुका है। इस समस्या से तंग आकर लड़कियां कॉलेज नहीं आ रही है। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया ,लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। पानी की निकासी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी कमांडो हिदायत खान ने बताया कि बारिश के कारण जिले के अधिकतर गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्कूलों में पानी भरा हुआ है,लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब छात्रों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तो अधिकारियों की आंखे खुली और उन्होंने आज ही यहां पानी निकासी के लिए पंप सेट लगवाने की बात कही। हिदायत खान ने कहा कि अगर जल्द ही कॉलेज प्रांगण से पानी निकासी नहीं हुई तो वह बच्चों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। नगर परिषद चेयरमैन गैरजिम्मेदार बयान प्रदर्शन करते हुए जब छात्र नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा के पास पहुंचे तो उन्होंने एक गैरजिम्मेदार बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ऑर्गेनाइजर कमेटी कहां है। वो ही पानी निकालेंगे। यह पर्सनल प्रॉपर्टी है। हर बार हम ही पानी निकालते है। कुछ आप भी करो। इस पर छात्रों ने कहा कि यह पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं बल्कि सरकार की हिस्सेदारी से चल रहा है। वहीं समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने कहा कि अगर यह प्राइवेट प्रॉपर्टी है तो पूरा शहर भी प्राइवेट प्रॉपर्टी में बसा हुआ है। ऐसे तो पूरा शहर डूब जाएगा। चेयरमैन के बयान वाली यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:42 pm

23 फीट गहरे कुएं में गिरा कुत्ता:युवक ने खुद उतरकर बाहर निकाला; स्नैक कैचर टीम ने किया रेस्क्यू

कोरबा जिले में एक कुत्ता 23 फीट गहरे कुएं में गिर गया जिसे 48 घंटे बाद स्नेक कैचर टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना पाली पडनिया गांव की है। पास के मैदान में ही कुछ दोस्त टहल रहे थे, तभी उन्हें कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों की सूचना पर रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसाइटी (RCRS) की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में गिरा कुत्ता डरा हुआ और कमजोर था। वह लगातार भौंक रहा था और बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। RCRS टीम ने पहले उसे बिस्किट खिलाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन रेस्क्यू के दौरान उसने हमला करने का भी प्रयास किया। टीम ने धैर्यपूर्वक उसे संभाला। टीम के एक साथी ने खुद कुएं में उतरकर कुत्ते को बाहर निकाला। कुआं गहरा और संकरा था रेस्क्यू अभियान चुनौतीपूर्ण था क्योंकि कुआं गहरा और संकरा था। RCRS टीम के अध्यक्ष अविनाश और सदस्य अजय ने दो सीढ़ियों को जोड़कर कुएं में नीचे उतरे। उन्होंने सावधानीपूर्वक कुत्ते को पकड़ा और सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। राहुल महंत ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गांव से लगे मैदान में टहल रहे थे, तभी उन्हें कुएं से कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर टीम (RCRS) को इसकी सूचना दी। कुत्ते के सुरक्षित बाहर आने पर ग्रामीणों ने RCRS टीम के प्रयासों की सराहना की। इस सफल अभियान में अध्यक्ष अविनाश, अजय, तिलक, सुट्टू, कोमल और अतुल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। RCRS टीम लगातार लोगों से अपील करती है कि यदि उनके आसपास किसी भी प्रकार के जानवर से जुड़ा संकट हो तो वे तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:41 pm

सीएम के कार्यक्रम से पहले भाकियू कार्यकर्ताओं की नारेबाजी:प्रमोद त्यागी बोले- लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही, ज्ञापन देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद में दौरा है। सीएम कार्यक्रम से पहले भारतीय किसान यूनियन चढूनी जाटान के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने कहा है कि कोई सुनवाई नहीं हो रही, आधिकारी कॉल नहीं उठाते। स्वास्थ्य विभाग में भी समस्या है। अलग-अलग समस्याएं साफ सफाई की सबसे बड़ी समस्या है। जिला अध्यक्ष गाजियाबाद प्रमोद कुमार त्यागी ने कहा कि अभी तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया है। गन्ना मिल चलने में देरी न हो,देहात क्षेत्र में जहां पर चीनी मिलों के सेंटर लगाए जाने हैं। वहां सेंटर पर भी काम शुरू नहीं हुआ है। किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री से ज्ञापन देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरीके से अलर्ट है। नारेबाजी करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव मा मनोज नागर, प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र त्यागी, जान मोहम्मद, बशी, विपुल त्यागी, डॉ श्याम सुंदर त्यागी और अन्य रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:40 pm

सूरसागर इलाके में ममेरे भाई पर की फायरिंग:ननिहाल पहुंचे भांजे ने चलाई गोलियां, कोई हताहत नहीं, आपसी लेनदेन का चल रहा है विवाद

जोधपुर में लेन-देन के विवाद में युवक ने अपने मामा के लड़के पर फायरिंग कर दी। युवक भाई पर आया था। इसके बाद ट्रक में बैठे अपने ममेरे भाई पर गोली चला दी। गनीमत रही कि निशाना नहीं लगा और जान बच गई। फायरिंग के बाद युवक भाग गया। मामला जोधपुर में सूरसागर थाना इलाके का है। बाइक पर आया युवक गोली मारकर भागापुलिस के अनुसार- कनावतों के बास निवासी अमर सिंह और खेमे के कुएं निवासी उसके भांजे जितेंद्र पुत्र हीरालाल के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा है। जितेंद्र बाइक पर अपने ननिहाल गया। इस दौरान उसके मामा का लड़का पंकज घर के बाहर खड़े ट्रक की सफाई कर रहा था। जितेंद्र ने बाइक पर बैठे-बैठे ट्रक पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोली मारने के बाद युवक भाग गया। सीसीटीवी में नजर आया युवकगनीमत रही कि गोली ट्रक में बैठे युवक को नहीं लगी। कुछ गोली ट्रक के आगे के हिस्से में लगी। बताया जा रहा है कि युवक 6 गोलियां मारकर भागा था। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में ट्रक और गोली मारना युवक बाइक पर नजर आया है। मामले की जानकारी पर पुलिस पर मौके पर पहुंची।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:40 pm

हाईकोर्ट के आदेश से इंजीनियरों की घर वापसी:कोर्ट ने कहा- आपातकाल स्थिति समाप्त होने पर भेदभावपूर्ण रुख अवैध

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम (RVPN) के 12 इंजीनियरों की रिट याचिका को मंजूर करते हुए एक सप्ताह में उनकी वापसी के स्पष्ट आदेश दिए हैं। जस्टिस मुन्नूरी लक्ष्मण ने अपने फैसले में कहा कि आपातकाल की स्थिति समाप्त होने के बाद सभी कर्मचारियों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। इस मामले में हर स्तर पर प्रयास कर चुके कुल 12 इंजीनियरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने से भी ज्यादा समय से इसकी मांग उठ रही थी कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती इलाकों में लगाए गए बिजली कर्मचारियों को वापस पुरानी जगहों पर लगाया जाए। 9 मई को किए गए थे इंजीनियरों के आपातकाल स्थिति में ट्रांसफर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ये ट्रांसफर भारत-पाकिस्तान संघर्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की आपातकालीन स्थिति के कारण किया गया था। 9 मई के ट्रांसफर आदेश में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि यह स्थानांतरण आपातकालीन स्थिति के कारण आवश्यक है। बाद में 30 जुलाई को संबंधित मंत्री ने प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि आपातकाल की स्थिति समाप्त हो गई है। सभी कर्मचारियों को उनकी मूल पदस्थापना पर वापस भेजा जाए। उल्लेखनीय है कि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के दौरान राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती जिलों में आपातकाल लागू किया था, स्कूल बंद किए गए थे और ब्लैकआउट घोषित किए गए थे। इस दौरान 9 उपखंड अधिकारियों सहित कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। इन इंजीनियर्स की थी याचिका हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले इंजीनियरों में जयपुर मालवीय नगर जगतपुरा निवासी रविकांत त्रिवेदी, मुरलीपुरा निवासी रवि शर्मा, सिरसी रोड फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार निर्मल, अलवर के कठूमर में सलवारी निवासी प्रकाशचंद मीणा, जमवा रामगढ़ के भानपुर कलां निवासी अजय पाल गुर्जर, भरतपुर के कुम्हेर निवासी गौरव कुमार, जगतपुरा इंदिरा गांधी नगर निवासी अरविंद कुमार मीणा, टोडाभीम शेखपुरा निवासी अशोक कुमार मीणा, सवाई माधोपुर बोनली के तेजराम मीणा, भीलवाड़ा न्यू बापू नगर निवासी सुरेशचंद भांबी, गंगापुर सिटी के बगलई निवासी राजीव कुमार मीणा और करौली हिंडौन के सिकरौदा निवासी मानसिंह मीणा शामिल हैं। भेदभावपूर्ण व्यवहार का मुद्दा कोर्ट ने पाया कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को आपातकाल समाप्त होने के बाद वापस भेजा जा चुका है, लेकिन RVPN के इन इंजीनियरों के साथ भेदभाव किया जा रहा था। जस्टिस मुन्नूरी लक्ष्मण ने कहा- 'चुनिंदा वापसी की अनुमति देना नियुक्ति प्राधिकरण को असीमित विवेकाधिकार प्रदान करने के समान होगा।' कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वापसी के संबंध में प्रशासनिक अधिकारी सेलेक्टिव निर्णय नहीं ले सकते हैं। याचिकाकर्ताओं की ओर से तर्क दिया कि कुछ कर्मचारी अपने संघ के माध्यम से संबंधित मंत्री से मिले थे। तब मंत्री ने सभी अधिकारियों की वापसी का निर्देश दिया था, जो आपातकालीन स्थिति के कारण भेजे गए थे। हालांकि, प्रधान सचिव द्वारा इन याचिकाकर्ताओं के मामले को लंबित रखा गया था। प्रशासन का महामारी जैसी बीमारियों का बहाना प्रतिवादियों की ओर से तर्क दिया कि आपातकाल की स्थिति समाप्त होने के बाद भी उन स्थानों पर महामारी जैसी बीमारियों के कारण इंजीनियरों की सेवाओं की आवश्यकता है। प्रशासनिक जरूरतों के कारण वापसी स्वीकार नहीं की जा सकती। कोर्ट ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि समान और गैर-भेदभावपूर्ण दृष्टिकोण अपनाकर वापसी की जानी चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि इस तरह के तर्क को स्वीकार किया जाए तो यह चुनिंदा वापसी के समान होगा, जो नियुक्ति प्राधिकरण को असीमित विवेकाधिकार देने के बराबर है। कोर्ट के निर्देश: एक सप्ताह में करें मंत्री के निर्देशों की पालना कोर्ट ने निर्देश दिया कि RVPN एक सप्ताह के भीतर मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए याचिकाकर्ताओं के आवेदनों का निपटारा करें। यदि मूल पद खाली हैं तो उन्हें वहीं भेजा जाए और यदि वे पद पहले से भर गए हैं। याचिकाकर्ताओं की पसंद को देखते हुए किसी अन्य पदस्थापना पर विचार किया जाए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश प्रतिवादी विभाग को प्रशासनिक आवश्यकताओं और सरकारी नीति के अनुसार स्थानांतरण के निर्णय लेने में बाधा नहीं डालेगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:38 pm

बाड़मेर में हाईवे पर बेकाबू स्कॉर्पियो 4 बार पलटी:ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ी-खंभे पर लटकी, 2 युवक गंभीर घायल

बाड़मेर में नेशनल हाईवे-68 पर एक बेकाबू स्कॉर्पियो पलटी खाकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर व बिजली के खंभों पर चढ़ गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। यह हादसा जिले के सदर थाना इलाके में न्यूज क्लब के पास गुरुवार देर रात हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास सो रहे लोग उठे, लाइट को बंद करवाया गया। वहीं घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि करंट नहीं फैला इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में स्कॉर्पियो का टायर भी फटास्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार रात दूदवा गांव निवासी सवाई सिंह पुत्र हिंदू सिंह रात करीब 12:30 बजे कुर्जा फांटा से स्कॉर्पियो में बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। स्पीड में होने के कारण स्कॉर्पियो बेकाबू होकर 3—4 बार पलटते हुए रॉग साइड में सड़क किनारे लगे लाइट पोल और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गई। हादसे में ड्राइवर साइड का पीछे वाला टायर फट गया। उसकी व्हील भी टूट गई। स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा लाइट खंभों पर वहीं पीछे का हिस्सा सड़क पर टिक गया। धमाके की आवाज सुनकर दौड़े लोगधमाके की आवाज सुनकर आसपास दुकान और गैरेज में सो रहे लोग भागते हुए आए। डिस्कॉम को फोन करके लाइट बंद करवाई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर लोगों को वहां से दूर रहने की अपील की। स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया। वहीं डिस्कॉम ने खंभे मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश चौहान ने बताया- हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। घायलों को पहले ही हॉस्पिटल ले गए। मौका मुआयना किया गया। दो घायल रमेश और सवाई सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:36 pm

गुरूग्राम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीचरों में चिंता:टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग, एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन-2197 की जिला गुरुग्राम कार्यकारिणी और टीचरों ने शुक्रवार को जिला उप शिक्षा अधिकारी सुमिता रांगी के कार्यालय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर दिया गया। टीचरों को टीईटी पास करना अनिवार्य एसोसिएशन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार पहली से आठवीं तक के टीचरों को नौकरी में बने रहने के लिए अगले दो वर्षों में टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। जिला महासचिव सुनील अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय टीचर शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने वर्ष 2011 के बाद नियुक्त टीचर के लिए यह परीक्षा पहले ही अनिवार्य की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे सभी शिक्षकों पर लागू कर दिया है। सेवा अवधि पांच वर्ष या उससे कम ज्ञापन में यह भी कहा गया कि केवल वे टीचर इस अनिवार्यता से छूट पाएंगे जिनकी सेवा अवधि पांच वर्ष या उससे कम शेष है। इसके अतिरिक्त, पदोन्नति चाहने वाले टीचरों के लिए भी अब टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज के मार्गदर्शन और वरिष्ठ उप प्रधान विजेंद्र खटाना के नेतृत्व में सौंपे गए। संघ हर संभव कदम उठाने को तैयार ज्ञापन के दौरान जिला उप प्रधान मनीष भारद्वाज ने कहा कि टीचरों के हितों की रक्षा के लिए संघ हर संभव कदम उठाने को तैयार है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान सोहना भगवान दास, ब्लॉक प्रधान गुरुग्राम सुरेंद्र सिंह, ब्लॉक महासचिव गुरुग्राम पंकज शर्मा, ब्लॉक महासचिव सोहना सीमा रानी और प्रभु दयाल सहित अनेक टीचर उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:33 pm

बुरहानपुर में जंगली सूअर तस्करी का मामला:पुलिस देख भागे आरोपी, बाइक पलटी, युवक गंभीर रूप से घायल

बुरहानपुर के रतागढ़ क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9.30 बजे दो बाइक सवार युवक जंगली सूअर की तस्करी कर नेपानगर जा रहे थे। उनकी बाइक पर बोरी में जंगली सूअर बंधा हुआ था। जैसे ही नेपा थाना पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक आरोपी बाइक लेकर भागा और हादसे का शिकार हो गया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागाहादसे में गंभीर रूप से घायल युवक टिड्डा, पिता भीवन, खंडवा जिले के भीलखेड़ी सराय का रहने वाला है। पुलिस और वनकर्मियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे बुरहानपुर रेफर कर दिया गया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दूसरे आरोपी की तलाश जारीनेपानगर एसडीओ वन विक्रम सुलिया ने बताया कि युवक रतागढ़ के पास एक केले के खेत से जंगली सूअर पकड़कर बाइक पर लेकर जा रहे थे। घायल आरोपी अपनी गंभीर स्थिति के कारण फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दे पा रहा है। एसडीएओ ने बताया कि मामला अभी जांच के तहत है। आरोपी की गंभीर हालत के कारण अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद फरार दूसरे आरोपी को भी पकड़कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:32 pm

झुंझुनूं में ट्रक से बैटरी चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:स्कूटी भी की बरामद, 1 बदमाश पहले ही हो चुका अरेस्ट

झुंझुनूं में ट्रक से बैटरी चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बैटरी और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई। CCTV और मुखबिरों से मिली लीड मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले नामजद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद बाकी दो आरोपियों की तलाश शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। लगातार दबिश देने के बाद पुलिस ने महेन्द्र कुमार पुत्र बनवारीलाल, निवासी सूर्यविहार, झुंझुनूं और नरेन्द्र कुमार पुत्र बिरजु सिंह, निवासी कुलोद खुर्द को कस्बा झुंझुनूं से गिरफ्तार किया। पुलिस ने महेन्द्र के पास से चोरी की गई बैटरी और नरेन्द्र के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। यह था मामला यह घटना 19 दिसंबर 2024 की है, जब परिवादी विजेंद्र ने अपने कंटेनर को झुंझुनूं के मान नगर में बाजिया अस्पताल के सामने खड़ा किया था। इसी दौरान तीनों आरोपी: नरेन्द्र, अनिल कुमार और महेन्द्र ने मिलकर गाड़ी से दो बैटरियां चुरा लीं और स्कूटी से फरार हो गए। वाहन चालक विजेंद्र ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद उसने थाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:31 pm

आधार कार्ड न होने पर बीमार भैंस को लौटाया:पशु चिकित्सकों पर अभद्रता और लापरवाही करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

बसेड़ी कस्बे के प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल में हंगामा हो गया। एक पशु मालिक ने अस्पताल के डॉक्टरों पर अभद्र व्यवहार और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आधार कार्ड न होने के कारण एक बीमार भैंस को बिना इलाज के घर वापस भेज दिया गया। पशु मालिक रामबली शर्मा ने बताया कि उनका छोटा भाई अपनी बीमार भैंस को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। वहां मौजूद डॉक्टर ने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर लिंक न होने का हवाला देते हुए भैंस का इलाज करने से इनकार कर दिया और उसे वापस घर भेज दिया। शर्मा का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। जब भी वे बीमार पशुओं को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं, तो चिकित्सक कभी आधार कार्ड तो कभी मोबाइल नंबर की मांग कर उन्हें टाल देते हैं। इससे समय पर इलाज न मिलने के कारण पशुओं की हालत बिगड़ जाती है। उन्होंने कहा कि पशु अस्पताल आमजन की सुविधा के लिए है, लेकिन यहां पशुपालकों को इलाज के बजाय भटकाया जाता है। नाराज पशु मालिक ने उच्च अधिकारियों से चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका उद्देश्य है कि भविष्य में आमजन को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े और पशुओं को समय पर उचित इलाज मिल सके। इस मामले पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जब पशुपालक अपनी भैंस दिखाने आया था, तब वे खिडोरा में एक शिविर में थे। डॉ. गौतम के अनुसार, पशुपालक द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया था। उन्होंने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:27 pm

हाथरस जिला अस्पताल में बिजली गुल, मरीज परेशान:एक्स-रे सहित कई अन्य आवश्यक जांचें रुकी, अंधेरे में बैठे रहे मरीज

हाथरस जिला अस्पताल में मंगलवार दोपहर अचानक बिजली गुल हो गई। इस कारण पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया। जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल में दो हजार से अधिक मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। बिजली न होने से एक्स-रे सहित कई आवश्यक जांचें रुक गई। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा। डॉक्टरों के कमरों से लेकर मरीज वार्ड तक में अंधेरा रहा। उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली न होने से मरीजों और तीमारदारों की मुश्किलें और बढ़ गईं। काफी देर बाद विद्युत आपूर्ति हुई सुचारू कुछ मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। जानकारी के अनुसार, अस्पताल का जनरेटर भी लंबे समय तक चालू नहीं हो सका। काफी देर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:27 pm

35km दूर से आई, 5मिनट देरी पर नहीं मिली एंट्री:बांसवाड़ा में एग्जाम सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी से खुलवाए चुन्नी और दुपट्टे

शुक्रवार सुबह बांसवाड़ा जिले में आज से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले सुरक्षा का पुख्ता प्रबंधन किया गया। जहां अभ्यर्थियों को गहन जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया। वही कुछ देरी से पहुंचने पर एग्जाम में एंट्री नहीं मिली कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया, जब एक महिला अभ्यर्थी को समय पर न पहुंचने पर प्रवेश से मना कर दिया गया। महिला अभ्यर्थी 35 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने आई थी, लेकिन वह तय समय 9 बजे से पांच मिनट देर से केंद्र पर पहुंची। वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा को देखते हुए महिला अभ्यर्थी को बाहर चुन्नी और दुपट्टे को खुलवाए। बता दे की परीक्षा केंद्रों पर दूर-दराज से अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे। 13 परीक्षा केंद्र गए बनाए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रत्येक पारी में 3912 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। तीन दिनों की 6 पारियों में कुल 23 हजार 472 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटर शहर में ही बनाए गए हैं। बांसवाड़ा जिले के अभ्यर्थी ही परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र का गेट कर दिया बंद शहर के डायलाब मार्ग स्थित भारतीय विद्या मंदिर संस्थान के परीक्षा केंद्र एक महिला अभ्यर्थी को समय पर न पहुंचने पर प्रवेश से मना कर दिया गया। महिला अभ्यर्थी 35 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने आई थी, लेकिन वह तय समय 9 बजे से पांच मिनट देर से केंद्र पर पहुंची। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया था, और महिला को प्रवेश की अनुमति नहीं दी। बच्ची बीमार होने पर हो गई देर गनोड़ा से पहुँची महिला शीला आर्य ने बताया की सुबह उनकी छोटी बच्ची बीमार हो गई थी। इसलिए आने में देरी हो गई। वह लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। उनका भाई मोटरसाइकिल पर शहर से 35 किलोमीटर दूर गनोड़ा से लेकर पहुँचा था। देरी पर प्रवे नहीं मिलने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। खुलवाए चुन्नी और दुपट्टे, प्रवेश की दी अनुमति वहीं, एग्जाम की सुरक्षा को देखते हुए कुछ महिला अभ्यर्थी को बाहर अपने गले में पहने चुन्नी और दुपट्टे को रखने की अनुमति दी गई, ताकि वह परीक्षा में भाग ले सकें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 12:24 pm