डिजिटल समाचार स्रोत

पुलिस की ‘तीसरी आंख’, है गांव के चौकीदार:हाईकोर्ट ने कहा- ग्राम चौकीदारों या होमगार्ड सेवा शर्तों में समान वेतन के हकदार नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम चौकीदारों को पुलिस या होमगार्ड के बराबर वेतन देने की मांग खारिज करते हुए कहा है कि चौकीदारों को ‘पुलिस बल की तीसरी आंख’ माना जा सकता है, लेकिन सेवा शर्तों के अनुसार वे समान वेतन के हकदार नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि वेतन और सेवा शर्तों में बदलाव सरकार का विषय है। जब तक पारिश्रमिक साफ तौर पर मनमाना, भेदभावपूर्ण या बेगार जैसा न हो, तब तक न्यायालय हस्तक्षेप नहीं करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने आगरा जिले के लवकुश तिवारी समेत 1486 ग्राम चौकीदारों की याचिका पर दिया गया है। याचिका में ग्राम चौकीदारों की 1987 से सेवा में होने और मात्र 2500 रुपये मासिक मानदेय मिलने को अनुच्छेद 14 व 21 का उल्लंघन बताते हुए पुलिस के समान वेतन की मांग की थी। उनका कहना था कि वे भी पुलिस की तरह ही कार्य करते हैं, इसलिए समान वेतन के पात्र हैं। सरकारी वकील ने बताया कि चौकीदारों से महीने में दो दिन कार्य लिया जाता है और उन्हें अन्य कार्य करने की स्वतंत्रता है। इसलिए उनका काम पुलिस के समान नहीं है। समान वेतन की मांग उचित नहीं है। कोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया कि वह बदले समय में चौकीदारों की भूमिका पर पुनर्विचार करे और इसे अधिक प्रभावी बनाए।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:25 am

अब्बास अंसारी की याचिका पर यूपी सरकार से जवाब तलब:मुख्तार अंसारी के बेटे की याचिका पर हाईर्को ने मांगा जवाब, नफरती भाषण का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मऊ जिले में 2022 में नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोपी अब्बास अंसारी की याचिका पर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने विपक्षी गंगाराम इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर उनसे भी अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब्बास अंसारी द्वारा कथित नफरत फैलाने वाले भाषण की ऑडियो पर फोरेंसिक रिपोर्ट को याचिका में चुनौती दी गई है। याचिका की अगली सुनवाई 11 जून, 2025 को होगी। अंसारी पर 2022 में मऊ जिले में एक रैली में मंच साझा करने का आरोप है, जहां उनके भाई ने चुनाव परिणामों के बाद कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों को कीमत चुकाने की धमकी दी थी। मार्च 2022 में, मऊ पुलिस ने चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर भाषण का एक वीडियो वायरल होने के बाद अंसारी बंधुओं पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने का अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:20 am

16 साल नौकरी के बाद शिकायत पर बर्खास्तगी रद्द:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर के मामले कहा-र्याप्त दस्तावेज हैं कि वह रमा देवी खरे का दत्तक पुत्र है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 वर्ष सेवा के बाद किसी की शिकायत पर हटाए गए कर्मचारी को राहत प्रदान करते हुए यह निर्देश दिया कि यदि याची कि नियुक्ति वैध पाई जाती है तो नियुक्ति प्राधिकारी याची को काम नहीं वेतन नहीं के सिद्धांत पर सेवा में सतत मानते हुए उसे लाभ प्रदान करने के संदर्भ में विचार करते हुए नए सिरे से आदेश करें। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने ललितपुर के प्रकाश खरे की याचिका पर उसके अधिवक्ता और दूसरे पक्ष के वकील को सुनकर दिया है। वर्ष 1995 में अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर क्लर्क पद पर नियुक्ति पाने वाले याची 2011 में आरटीआई के आधार पर किसी अन्य की शिकायत पर यह आरोप लगाकर सेवा से हटा दिया गया था कि वह दिवंगत शिक्षिका रमा देवी खरे का दत्तक पुत्र नहीं है। याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि याची को 16 अगस्त 1995 को अनुकंपा के आधार पर शिक्षिका मां रमा देवी खरे की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर नियुक्त किया गया था। याची ने अपनी नियुक्ति के समय सभी आवश्यक दस्तावेज जिनमें गोदनामा पत्र भी शामिल था जमा कर दिए थे। लेकिन 16 वर्ष सेवा के बाद 2011 में एक अज्ञात शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद याची के खिलाफ जांच बैठाई गई। याची ने नोटिस पर अपना उत्तर प्रस्तुत किया। उक्त परिस्थितियों में 13 अक्टूबर 2011 को सेवा से हटाने का आदेश इस आधार पर किया गया कि याची कोई भी सबूत प्रस्तुत करने में विफल रहा कि उसे रमा खरे ने गोद लिया था। यानी पंजीकृत दत्तक ग्रहण विलेख की कॉपी और ऐसे दस्तावेज के अभाव में स्पष्ट रूप से उसे सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। क्योंकि ऐसे दस्तावेज के अभाव में वह डाइंग इन हार्नेस रूल्स 1974 के तहत अनुकंपा नियुक्ति के उद्देश्य से परिवार की परिभाषा में नहीं आता। पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से लंबित इस याचिका में उक्त आदेश को चुनौती दी गई। याची के अधिवक्ता ने अपनी बहस में कहा कि याची द्वारा दाखिल अतिरिक्त शपथपत्र और दस्तावेजों में प्रमाणित किया गया कि वह वैधानिक रूप से गोद लिए गए थे। साथ ही यह भी बताया कि उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है और अदालत द्वारा स्वीकृत भी की गई है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि बर्खास्तगी आदेश के प्रारंभिक भाग के अनुसार याची स्वयं बर्खास्तगी के आदेश का सामना करने का दोषी है। वर्ष 2011 में तीन सदस्यीय समिति के समक्ष जो दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने थे, उन्हें न केवल प्रस्तुत किया गया, बल्कि उक्त दस्तावेज याचिका के साथ प्रस्तुत नहीं किए गए और अब 13 वर्ष से अधिक समय के बाद उन्हें अभिलेख में प्रस्तुत किया गया है, जो संभवतः बाद के अधिवक्ता की अच्छी सलाह के कारण है। ऐसी परिस्थितियों में न्यायालय का मत है कि अब याची के पास पर्याप्त दस्तावेज हैं कि वह रमा देवी खरे का दत्तक पुत्र है। साथ ही परिवार का कोई अन्य सदस्य इस न्यायालय के समक्ष कोई आपत्ति करने के लिए आगे नहीं आया है इसलिए बर्खास्तगी आदेश निरस्त किया जाता है और याची को यह साबित करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की छूट दी जाती है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि याची की नियुक्ति वास्तविक पाई जाती है तो 13 अक्टूबर 2011 से नए आदेश की तिथि तक की अवधि को काम नहीं तो वेतन नहीं माना जाएगा।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:16 am

वाराणसी में महिला की हत्याकर कथित पति फरार:25 मई को किराए पर लिया था मकान, बुधवार रात दुर्गंध पर मकान मालिक ने बुलाई पुलिस

वाराणसी के तारकेश्वर नगर कालोनी में बुधवार की आधी रात एक मकान में महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। किराए पर मकान लेकर रहने आए दंपती के कमरे में बाहर से ताला और अंदर दुर्गंध के बाद मकान मालिक ने पुलिस बुला ली। अनहोनी की आशंका के चलते पूरा मुहल्ला जुट गया और मोबाइल ऑन कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर इंट्री की तो महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा था। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को जमीन पर फेंका गया था। उसके सिर पर प्रहार होने और गर्दन दबाए जाने जैसे निशान नजर आ रहे थे, हालांकि अधिक रात होने केचलते पुलिस भी तुंरत कुछ नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मकान मालिक के दिए नंबर पर फोन करने पर कथित पति का मोबाइल बंद बता रहा था। वहीं उसकी कोई लोकेशन भी पुलिस को नहीं मिल सकी। शव को कब्जे में लेकर फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है और महिला के परिजनों की पड़ताल कराई जा रही है। पूरे मामले में हत्या समेत कई सवाल उठ रहे हैं। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के तारकेश्वर नगर कालोनी में उस वक्त हलचल मच गई जब एक मकान अचानक दुर्गंध आने लगी। परेशान लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई और मकान मालिक प्रमोद सिंह ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तब सन्न रह गई। कमरे में महिला का शव जमीन पर पड़ा था और शव के पास एक बैग भी था। पुलिस ने जब महिला के बारे में मकान मालिक प्रमोद कुमार सिंह से पूछा तो मकान मालिक ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दिया। मकान मालिक प्रमोद ने बताया कि 25 मई को विवेक सोनी नामक एक व्यक्ति पश्चिमी विहार दिल्ली निवासी इस महिला के साथ आया और महिला को अपनी पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया। उसके बाद रात में बाहर ताला बन्द कर कहीं चला गया। बुधवार की रात कमरे से दुर्गंध उठने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर एसीपी,थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय पहुंचकर छानबीन कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और विवेक सोनी की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:12 am

लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़:बस कंडक्टर से बैग लूटकर हुआ था फरार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार

लखनऊ के आलमबाग इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस कार्रवाई में बस कंडक्टर से लूट करने वाले मुख्य आरोपी गौरव पुत्र मुन्ना कनौजिया के पैर में गोली लगी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं आरोपी शुभम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मेट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार रात एक लूट की घटना सामने आई। रात करीब 12:15 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने आजमगढ़ डिपो के परिचालक का बैग छीन लिया। संविदा परिचालक चमन कुमार ने बताया कि बैग में 15,800 रुपए नकद के साथ टिकट, भार टिकट और ई-टिकट मशीन रखी थी। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामले में एक आरोपी पहले हुआ गिरफ्तार मामले में पुलिस ने 26 मई को पुलिस ने फतेहअली चौराहे के पास से निवासखेड़ा थाना नाका निवासी पीयूष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ था। पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथी गौरव और शुभम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:11 am

SRN अस्पताल मामले में सुनवाई, अफसर होंगे तलब:हाईकोर्ट ने कहा था-हास्पिटल माफियाओं की पकड़ में और मरीज दलालों के चंगुल में

इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की बदहाली को लेकर सुनवाई होगी। कोर्ट ने प्रयागराज के आला अफसरों को तलब किया है। हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी की वजह से अस्पताल में खलबली मची है। अब हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर यूपी सरकार, जिला प्रशासन को जवाब देना है। इससे पहले की सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज की बदहाली पर तीखी टिप्पणी की है। कहा कि प्रयागराज मेडिकल माफियाओं की पकड़ में है।यहां इलाज नहीं हो रहा,गरीब असहाय मरीज दलालों के चंगुल में है।सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाकर इलाज करा रहे हैं। कोर्ट ने कहा निजी मेडिकल माफिया से सरकारी अस्पतालों को खतरा है। इस पर तुरंत नकेल लगनी चाहिए। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, अस्पताल नहीं शव विच्छेदन गृह बन गया है। यह तीखी टिप्पणी न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकलपीठ ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डा अरविंद गुप्ता की याचिका की सुनवाई करते हुए की। जिन्होंने निजी नर्सिंग होम में मरीज का इलाज किया। लापरवाही के कारण उसने इन्हें जिला उपभोक्ता फोरम व राज्य उपभोक्ता फोरम के चक्कर लगवा दिए।फोरम से मायूस डाक्टर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो चाल उल्टी पड़ गई। कोर्ट ने सरकारी डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर सवाल खड़े कर सरकार से कड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।और प्रयागराज के सरकारी अस्पताल एस आर एन की हालत पर रिपोर्ट मांगी। लीपापोती देख हाईकोर्ट ने दो अधिवक्ताओं को न्यायमित्र के रूप में मौके की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी।जिसकी अंतरिम रिपोर्ट ने व्यवस्थाकारो की पोल खोलकर रख दी। अस्पताल में दवा नहीं,आई सी यू के एयरकंडिशनर एवं ,निजी व सामान्य वार्ड के पंखे खराब पड़े मिले। पांच में से तीन एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है।परिसर में सीबर लाइन जाम है। सड़कों की हालत चलने लायक नहीं। डायग्नोस्टिक मशीन काम नहीं कर रही। कोर्ट ने प्रभारी अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया कहा जरूरत पड़े तो पुलिस बुला ले।ए सी, कूलर पंखों की मरम्मत कराये। कोर्ट ने कहा प्रयागराज में महाकुंभ में 66.30 करोड लोगों ने संगम स्नान किया।भला हुआ कोई बड़ी घटना नहीं हुई अन्यथा लोगों का इलाज करना संभव न होता। कोर्ट ने कहा मेडिकल माफिया,एस आर एन अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ का गंठजोड़ बना हुआ है। प्रभारी अधीक्षक ने माना अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है। कोर्ट ने कहा राज्य,जिला प्रशासन मेडिकल सुविधाएं देने में विफल है। यहां कैबिनेट मंत्री रहते हैं। अस्पताल की हालत खराब है। जिम्मेदार अधिकारी सुविधा मुहैया कराने की ड्यूटी पूरी नहीं कर रहे। सरकारी अस्पताल को निजी अस्पतालों की जकड़ में छोड़ रखा है। सरकारी सेक्टर प्राइवेट सेक्टर के हाथों बर्बाद हो रहा।कोर्ट अपनी आंखें बंद‌ नही रख सकती। कोर्ट ने कई निर्देश जारी किए।कहा नगर आयुक्त अस्पताल परिसर व सीवर लाइन की सफाई कराये। प्रभारी अधीक्षक सहयोग दे।जल निगम को एक हफ्ते में फंड दिया जाय।लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत हो। प्रभारी अधीक्षक सभी डाक्टरों की ड्यूटी की सूची जिलाधिकारी को दे जो अखबार में इस सूची को प्रकाशित कराये। ताकि लोगों को जानकारी हो सके।परिसर में सी सी टी वी कैमरे से ड्यूटी की निगरानी की जाय। जिलाधिकारी परिसर में तीमारदारों के लिए पेय जल की व्यवस्था करें।सी एम् ओ शव विच्छेदन गृह के आसपास साफ सफाई व सेनेटाइजेशन कराये। फोटो वीडियो बनाने पर रोक लगे, उल्लघंन कोर्ट की अवमानना होगी। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को अस्पताल में सुरक्षा गार्ड बढ़ाने का आदेश दिया।साथ ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के प्रवेश पर रोक लगे।लान का उपयोग शादी व सेमिनार के लिए न किया जाय। अस्पताल के बाहर अवैध दवा की दूकाने हटाई जाय। मेडिकल दलालों पर ऐक्शन हो। कोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ प्र से न्यायमित्र की अंतरिम रिपोर्ट का जवाब मांगा है और कहा है कि लापरवाह के खिलाफ ऐक्शन ले। अस्पताल में सुविधाओं की कमी न रहे। आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को दी जाय। प्रभारी अधीक्षक भी रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करें। याचिका की अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:10 am

झांसी आए थल सेनाध्यक्ष, आत्मघाती ड्रोन ने दिखाए करतब:जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले-आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र में मजबूत हो रहा भारत

झांसी के बबीना आर्मी कैंट पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सामने स्वदेशी तकनीक से तैयार यूएसएस और लॉयटरिंग म्यूनिशंस प्रणाली से विकसित ड्रोन ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रणाली भारत को आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं में मजबूत करेगी। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार भारत में निर्मित लॉयटरिंग म्यूनिशंस ड्रोन का भी प्रयोग हुआ था। भारतीय सेना ने इस आधुनिक एवं आत्मघाती ड्रोन की मदद से दुश्मन सेना के कई सेक्टरों में एक साथ हमले किए थे। इससे दुश्मन की सेना को काफी नुकसान हुआ। बबीना में थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के सामने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीपीडीओ) और भारतीय रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनियों से विकसित स्वदेशी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इनको सेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने समेत लक्ष्य पर सटीक हमले के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है। इनका इस्तेमाल पर्वतीय, रेगिस्तानी एवं जंगल जैसे क्षेत्रों में हो सकता है। जवानों के साथ हुआ फोटो सेशन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार झांसी पहुंचे थल सेनाध्यक्ष के साथ सेना के जवानों ने खूब फोटो सेशन कराया। इसके बाद वह बबीना फील्ड की फायरिंग रेंज भी पहुंचे। यहां उन्होंने सैन्य अधिकारियों से लंबी बातचीत भी की। साथ ही जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे संवाद भी किया। जवानों को दिए मेडल झांसी की बबीना फायरिंग रेंज पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां सेना के अफसरों से मुलाकात के बाद, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अफसरों और जवानों में मेडल भी वरदान किए। यह मेडल उन्होंने जवानों की यूनिफॉर्म पर खुद ही लगाए। इससे अफसरों और जवानों का जोश दोगुना हो गया। टैंक पर चढ़कर जवानों के साथ खिंचवाई फोटो अनुशासन और देश सेवा से लबरेज रहने वाले सेना के अफसर और जवानों की हौसला अफजाई के लिए झांसी पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां फायरिंग रेंज में भी अफसर और जवानों के साथ फोटो खिंचवाई। यहां वह खुद ही टैंक पर चढ़े और अफसर व जवानों के साथ फोटोशूट कराया।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:02 am

वाराणसी में दुष्कर्मी को 10 साल का कठोर कारावास:पॉक्सो कोर्ट ने 9 साल बाद सुनाया फैसला, 50 हजार अर्थदंड लगाया

वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ने बुधवार को नाबालिग से रेप केस में 9 साल बाद फैसला सुनाया। पॉक्सो कोर्ट के जज ने आरोपी को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई, वहीं उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा का प्रावधान भी किया। बुधवार को अभियोजन कोर्ट में ट्रायल के बाद जज के सामने अंतिम जिरह करते हुए आरोपी राजकुमार पटेल को कठोर सजा सुनाने की गुहार लगाई। कोर्ट को बताया कि 2016 में शिवपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसे बहाने से ले गया और मौका पाकर रेप किया, वारदात के बाद उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद पिता के साथ शिवपुर थाने पहुंचकर पूरी बात पुलिस को बताई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाने में केस दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की और विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट पेश की। केस का ट्रायल शुरू हुआ तो गवाह और सबूत भी पेश किए गए। पुलिस और परिजनों के अलावा पड़ोसी भी गवाह के रूप में आए। केस में लगातार गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने 9 साल बाद जजमेंट सुनाया। कोर्ट नंबर 7 में स्पेशल जज पाक्सो-III ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में नवलपुर बसहीं चांदमारी निवासी राजकुमार पटेल को दोषी पाया। उसे 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया, जिसमें एक निश्चित धनराशि पीड़िता को देने की बात कही।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 1:01 am

जेके लोन हॉस्पिटल में ठेकेदार ने 65 कर्मचारियों को हटाए:नर्सिंग कर्मचारी ने ठेकेदार पर 2 लाख रुपए मांगने के लगाए आरोप,कहा और भी बड़े-बड़े लोग मौजूद

कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों को ठेकेदार द्वारा बिना किसी कारण निकाल दिया गया। नर्सिंग कर्मियों ने जेकेलोन अधीक्षक को ज्ञापन सोपा वही जिला कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर भी ज्ञापन दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी नर्सिंग कर्मचारी ने अपना ज्ञापन दिया और बताया कि ठेकेदार के द्वारा 2 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। दिलावर ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा चिकित्सा मंत्री से बात की जाएगी। नर्सिंग महिला ने बताया कि हम पिछले ढाई साल से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अचानक ही ठेकेदार द्वारा आदेश आता है कि आप लोग कल से हॉस्पिटल मत आना। ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले 65 नर्सिंग कर्मचारियों को ठेकेदार ने नौकरी से निकाल दिया। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं एकदम से हमें नौकरी से निकाल दिया जाएगा तो हम कहां पर अपने बच्चों को पढ़ाएंगे। नर्सिंगकर्मी कमल सिंह ने बताया कि यहां पर अधिकतर ऐसे कर्मचारी हैं जो की 2 साल 10 महीने से कार्यरत हैं उनके 3 साल पूरे हर होने को आ रहे हैं और ऐसे में 3 साल पूरे होने पर 10 बोनस अंक मिलते हैं जब भी कभी चिकित्सा विभाग में हमारे विभाग की भर्ती निकलती है। लेकिन हमें 3 साल पूरे होने के 2 महीने पहले ही ठेकेदार के द्वारा निकाला जा रहा है और ठेकेदार हमसे दोबारा नौकरी में लगने के 2 लाख मांग रहा हैं नहीं देने पर दूसरे लोगों को लगाने के लिए कह रहा है। आज सभी कर्मचारी कोटा कलेक्ट्री पर इकट्ठे हुए और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिले। नर्सिंगकर्मी कमल सिंह ने बताया कि फोन पर रक्षक प्राइवेट लिमिटेड प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस से किसी कर्मचारी का कॉल आया और जुलाई 2022 से कार्यरत 65 निविदा नर्सिंग ऑफिसर्स को यह आदेश दिया गया कि आपकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा रही है और आप सभी कल से कार्यस्थल पर ना आए। आप सभी कर्मचारियों के बदले में हमने नये कर्मचारी रख लिए हैं। बहुत पूछने पर रक्षक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित व्यक्ति ने बताया कि आपको जहां बात करनी है, जिससे बात करनी है, जैसे बात करनी है, आप कर लीजिए लेकिन कल से आप ड्यूटी पर नहीं आएंगे।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:58 am

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने दो लोगों 2.35 लाख ठगे:मोबाइल हैक कर पुलिसकर्मी को बनाया शिकार, मोटे मुनाफे का लालच देकर महिला को ठगा

लखनऊ के महानगर इलाके में साइबर जालसाज ने पुलिसकर्मी का मोबाइल हैक करके उनका बैंक एकाउंट खाली कर दिया। उनके खाते से कई बार में डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। वहीं कैंट में महिला को घर बैठे कमाई का लालच देकर 85 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है। गोंडा बेगमगंज निवासी अजय कुमार अभियोजन शाखा में तैनात हैं। लखनऊ में महानगर रिजर्व पुलिस लाइन टाइप-1 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे साइबर जालसाज ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। फिर जालसाज ने यूपीआई अकाउंट के जरिए कई बार में दो अलग-अलग बैंक अकाउंट से 1 लाख 51 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर लिए। पैसे कटने का मैसेज देख पीड़ित ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। कुछ देर बाद ऑन करने पर फिर मैसेज आने लगे। इसके बाद पीड़ित ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। घर बैठे कमाने का दिया झांसा वहीं कैंट सदर निवासी दीप्ती केसरवानी के पास व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया था। पीड़िता ने मैसेज के जरिए मिले मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने एक टेलीग्राम ग्रुप की जानकारी देते हुए उसमें जोड़ दिया। जालसाज की तरफ से भेजे गए टॉस्क को पीड़िता ने कंप्लीट किए। जिसके उसे पैसे भी मिले। फिर जालसाज ने पीड़िता को पेड टॉस्क कंप्लीट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उनके झांसे में आकर 13 फरवरी 2025 को पीड़िता ने तीन बार में जालसाज के बैंक अकाउंट में 84 हजार से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने पैसा वापस मांगा तो और पैसा निवेश करने का दबाव बनाने लगे। पैसा न देने पर मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:45 am

सीएमएस कंपनी के गार्ड की हत्या और लूट का मामला:6 आरोपियों को आजीवन कारावास, एक बरी; सभी पर 5-5 हजार का जुर्माना

ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने सीएमएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड की हत्या और लूट के मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। सभी दोषी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह मामला 6 जुलाई 2019 का है। कंपू थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड पर सीएमएस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड रमेश तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात में तीन लोग सीधे शामिल थे। चार अन्य लोगों ने रेकी की थी। आरोपियों ने हत्या के बाद 8 लाख 29 हजार 400 रुपए लूट लिए थे। कंपू पुलिस ने जांच में सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई थी। पुलिस ने सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश किए। न्यायालय ने नवीन शर्मा, धर्मेंद्र जाट, आकाश बघेल, तपेश गौतम, नवाब सिंह गुर्जर और रणजीत चौहान को दोषी पाया है। शैलू नाम के एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। एजीपी अधिवक्ता सचिन अग्रवाल ने बताया कि दिनदहाड़े की गई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना बड़ी चुनौती थी। अब न्यायालय ने सभी सबूतों की जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:37 am

कवि सत्यनारायण सत्तन सम्मानित:देवी अहिल्या नगर गौरव से किया सम्मान, सीएम ने वीडियो संदेश भेजकर दी बधाई

भाजपा के वरिष्ठ नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन को बुधवार को देवी अहिल्या बाई नगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें एक लाख एक हजार एक सौ एक रुपए की सम्मान राशि, मालवी पगडी, देवी अहिल्या की मूर्ति और मानपत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, विधायक मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमिता महाजन, संस्कृतिक र्मी जयंत भिसे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता उपस्थित थे। आयोजन में विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि न्यायप्रियता को अपने अंदर अंगीकार करना आज के वक्त की आवश्यकता हैं। देवी अहिल्याबाई होलकर को हम जितना पढ़ेंगे, हमारी हमारे राष्ट्र के प्रति रुचि अधिक जागृत होगी। देवी अहिल्या के जीवन से शासन, सुशासन और न्यायप्रियता जैसी कई चीजें सीखी जा सकती हैं। जीवन यात्रा को सुखदायी और समृद्ध भी बना सकते हैं। सत्तन गुरु वो हैं जिन्हें शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। सत्यनारायण सत्तन मां हिन्दी के सेवक हैं, जिन्होंने न केवल इंदौर में वरन पूरे भारत में नाम किया। सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि लघुता से ही प्रभुता आती हैं। मां अहिल्या की मुझ पर बहुत कृपा हैं कि सतत 60 वर्षों में जिस भी कार्य को हाथ लगाया उसे अधूरा नहीं छोड़ा। कार्य हमेशा मन की निष्ठा के साथ करो। आप जैसा काम करोगे, फल वैसा ही प्राप्त होगा। जीवन में जो भी कमाया कविता पाठ करके ही कमाया, लोगों को निशुल्क विद्यादान देकर लोगों की सेवा की। राजनीति के दौरान लोगों ने आलोचना भी की पर जीवन में विपक्ष भी उतनी ही जरुरी हैं जितना शरीर को श्वास की। आज यह पगड़ी पाकर मेरे सिर का मान बढ़ा हैं। सत्यनारायण सत्तन ने जनता की फरमाइश पर देशभक्ति और देवी अहिल्याबाई के जीवन पर केंद्रित कविताएं भी सुनाई। इस अवसर पर वीर रस के लोकप्रिय कवि प्रख्यात मिश्रा का राष्टीय काव्य पाठ हुआ। उन्होंने अयोध्या में नवनिर्मित रामलला के मन्दिर पर केंद्रित रचना पाठ किया। श्रोताओं की फरमाइश पर देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर समा बांध दिया। अतिथि स्वागत सुनील मतकर, मानवेंद्र त्रिवेदी, डॉ. योगेंद्र नाथ शुक्ल आदि ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन में सीएम डॉ.मोहन यादव ने सत्यनारायण सत्तन को सम्मान मिलने पर एक वीडियो संदेश देते हुए उन्हें बधाई दी।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:34 am

वाराणसी के 50 चौराहों पर जाम की सूचना-सुझाव देंगे 'यातायात-मित्र':10 प्रमुख चौराहों पर दरोगाओं की तैनाती, 50 चौराहों पर 30 लोगों की टीम

वाराणसी की सड़कों पर जाम के झाम में फेल हुई कमिश्नरेट पुलिस अब आम नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों की मदद लेगी। जाम से निजात के लिए शहर के 50 चौराहों पर 'यातायात-मित्र' बनाए जाएंगे। यातायात मित्र स्थानीय पुलिस को जाम की सूचना देंगे, वहीं उसे सुलझाने में मदद करेंगे। वे सुगम यातायात को और सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए नियमित निगरानी भी करेंगे। यातायात मित्र चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण, अवैध पार्किंग समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी भी देंगे। हालांकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पहले चरण में यातायात मित्र के लिए शहर के 50 चौराहों को चिह्नित किया गया है। इन 50 चौराहों पर 15 स्थानीय व्यवसायी और 15 स्थानीय निवासियों को यातायात-मित्र बनाया जाएगा। इनकी की थाना स्तर पर मासिक बैठक होगी जिसमें सुझाव लिए जाएंगे। वहीं शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए उप निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। बुधवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात पुलिस लाइंस सभागार में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थानेदारों समेत दरोगाओं के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें कानून-व्यवस्था, शांति और सुगम यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और जनसुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं, अपराधियों पर गैंगस्टर/गुण्डा की कार्रवाई की बात कही। अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलना व निगरानी, IGRS, CM डैश बोर्ड व उप निरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन विषय पर प्रस्तुतीकरण देकर ब्रीफ किया गया। सबसे ज्यादा रोहिंग्या और तस्करों पर कार्रवाई के लिए विशेष निर्देश दिए गए। व्यापार मंडल की थाना प्रभारी और एसीपी स्तर से साप्ताहिक बैठक कर व्यापारियों से संवाद की बात कही। सीपी ने कहा कि थानेदार संदिग्ध रूप में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की जांच करें, थाना स्तर से टीम भेजकर संदिग्धों का सत्यापन कराएं। क्षेत्र में गौतस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच करें, पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाए। मास्टरमाइंड को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध हुक्का बार और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों और गिरोहों के विरूद्ध गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करें। लम्बित विवेचना का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निपटारा करें। सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर की निगरानी करें होमगार्ड और फॉलोवर थानों से देंगे पीड़ितों से व्यवहार का फीडबैक थानों पर आम नागरिकों और पीड़ितों के प्रति हो रहे गलत व्यवहार की शिकायत के बाद अचानक पड़ताल का निर्णय लिया है। इसे लिए होमगार्ड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और फॉलोवर के साथ 5 सदस्यीय टीम गठित की है। ये थाना स्तर पर पीड़ित बनकर जाएंगे और वहां हुए व्यवहार की जानकारी देंगे। इसके अलावा कार्य निष्पादन के आधार पर उप निरीक्षकों की रैंकिंग की जाये जिसमें विवेचना के निस्तारण, जनता से व्यवहार, शांति व्यवस्था व अपराधों के खुलासे में योगदान का मूल्यांकन किया जाएगा। थाना प्रभारी की ओर से थाना स्तर पर ब्रीफिंग कर आरक्षी स्तर तक चलाये जा रहे अभियानों व उच्चाधिकारी के दिशा-निर्देशों से अवगत कराएं। क्राइम मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी गोमती आकाश पटेल, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी., ACP चेतगंज गौरव कुमार, ACP पिंडरा प्रतीक, ACP दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक, ACP कैंट विदुष सक्सेना, ACP भेलूपुर ईशान सोनी सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, चौकी/हल्का प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:31 am

गैंग रेप के चार आरोपी गिरफ्तार:युवती के परिचित व्यक्ति ने कमरे पर बुलाकर दुष्कर्म किया, कमरे पर पहले से तीन लोग मौजूद

कोटा में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही एक युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दूहन ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप की घटना होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमो की तुरंत गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना, तकनीकी सहायता की मदद से सभी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गई है। गिरफ्तार आरोपी गोविन्द(28) निवासी ग्राम माल बम्बोरी थाना मांगरोल जिला बारां। दूसरा आरोपी अभिषेक (29) साल निवासी ग्राम खेड़ा करीर थाना सीमलिया। तीसरा आरोपी लखन मीणा (20) निवासी ग्राम ढाबा थाना सीमलिया का रहने वाला है। हरिप्रकाश मीणा (31) निवासी ग्राम खेड़ा करीर थाना सीमलिया जिला कोटा ग्रामीण हाल अजय आहूजा नगर थाना अनन्तपुरा कोटा शहर में रह रहा था। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया-कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही एक युवती (21) ने रविवार को शिकायत दी है। जिसके अनुसार- युवती के परिचित व्यक्ति ने उसे 23 मई को अपने कमरे पर बुलाया, जहां उसके कमरे के बाहर पहले से तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। इस दौरान एक से अधिक लोगों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। डीएसपी शर्मा ने बताया- पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। बयान दर्ज किए है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पीड़िता ने जिन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे प्रकरण की जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही हैं। डीएसपी शर्मा ने बताया कि एक युवती जो की कोटा में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रही थी। युवती के परिचित व्यक्ति ने उसे अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कमरे के बाहर तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत महावीर नगर थाने में दर्ज करवाई। महावीर नगर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल भी करवाया। प्रकरण दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल बयान करवा कर मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पीड़िता ने जिन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है पुलिस के द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:25 am

सेक्स रैकेट केस में बड़ा एक्शन, मकान मालिक अमीन गिरफ्तार:पहले ही आठ आरोपी जा चुके हैं जेल, किराए पर मकान देकर करवाता था रैकेट का संचालन

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट केस में फरार चल रहे आरोपी अमीन मनोज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अमीन वही शख्स है जिसके मकान में यह रैकेट चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया था कि अमीन को अच्छी तरह पता था कि उसके किराएदार सेक्स रैकेट चला रहे हैं, इसके बावजूद उसने मकान खाली नहीं करवाया। जांच में खुला नाम, गिरफ्तारी से पहले था फरार पुलिस की विवेचना में जब अमीन मनोज कुमार यादव का नाम सामने आया, तो उसे इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। इसके बाद एसओजी और इज्जतनगर थाना पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने उसे मेगा ड्रीम्स के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की और बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। 200 मीटर दूर था पुलिस चौकी, फिर भी नहीं हुई भनक जिस मकान में रैकेट चल रहा था, वो कर्मचारी नगर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर था। इसके बावजूद पुलिस को लंबे वक्त तक इसकी भनक तक नहीं लगी। अब इस मामले में चौकी पुलिस की भूमिका भी जांच के घेरे में है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी इस रैकेट में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पहले ही आठ आरोपी जा चुके हैं जेल इस रैकेट से जुड़ी बड़ी कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने छापेमारी कर छह महिलाओं समेत आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मकान में जब पुलिस टीम ने छापा मारा था, तो वहां दो पुरुष और कुछ महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले थे। पूछताछ में पता चला कि मकान किराए पर लेने वाली महिला रवीना इस गिरोह की सरगना थी, जो बाहर से लड़कियां बुलाकर डील करती थी। संभव होटल केस में भी एक्शन में पुलिस इज्जतनगर पुलिस और सीओ तृतीय ने संजयनगर स्थित संभव होटल में भी छापा मारा था, जहां से सात महिलाओं समेत 10 आरोपी पकड़े गए थे। इनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और लखनऊ की महिलाएं शामिल थीं। यहां से साढ़े 82 हजार रुपये की नकदी और अश्लील सामग्री भी बरामद की गई थी। होटल संचालिका की तलाश जारी इस केस में होटल की मालकिन ज्योति पटेल अभी भी फरार है। वह मेघा सिटी की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और दावा है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अमीन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अमीन मनोज कुमार यादव से लंबी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित विभाग को भी पत्राचार किया गया है ताकि विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस केस में शामिल बाकी लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:20 am

'भूतनाथ' के डायरेक्टर विवेक शर्मा की पड़ोसी ने की शिकायत:पुलिस को दिए सीसीटीवी, कहा- सड़क किनारे खड़ी कार में उन्होंने मारे स्क्रेच

जबलपुर में फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बाॅबी के खिलाफ पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई है। उन पर खड़क पर खड़ी कार में स्क्रेच मारने के आरोप हैं। पड़ोसी ने एक सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा है जिसमें दावा कर रहे हैं उनकी कार में स्क्रेच मारने वाला शख्स विवेक शर्मा ही है। गोरखपुर निवासी बंटी गुप्ता ने बुधवार की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। विवेक शर्मा अक्सर मुंबई में रहते हैं, वे मंगलवार देर रात अपनी कार से जबलपुर पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे पार्क कार को देखकर वे इतने गुस्सा हो गए कि कार के आगे और पीछे के कांच में नुकीली चीज से स्क्रेच मार दिया। शिकायतकर्ता बंटी गुप्ता ने बताया- मैं रोज की तरह अपनी कार घर के सामने सड़क किनारे पार्क करता हूं। बुधवार दोपहर को जब वह कहीं जाने के लिए अपनी कार में बैठा तो देखा कि पूरी कार और कांच में स्क्रेच लगे हुए हैं। पहले तो लगा कि यह बच्चों की कारस्तानी होगी। लेकिन, जब घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो उसमें फिल्म डायरेक्टर विवेक शर्मा कार पर स्क्रेच करते नजर आए। जब भी आते हैं कहीं भी खड़ी कर देते हैं कारबंटी गुप्ता ने बताया कि विवेक शर्मा उर्फ बाॅबी मुंबई में रहते हैं, जब कभी भी वह आते हैं तो पड़ोस में इस तरह की स्थिति बनती है, कि वो अपने रुतबे के कारण कहीं भी आड़ी-तिरछी कार खड़ी कर देते हैं। अब तो हद ये हो गई कि उन्होंने कार में स्क्रेच मारने जैसी ओछी हरकत कर डाली। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया- शिकायत दर्ज कर ली गई है। बंटी गुप्ता ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिसकी जांच करवाई जा रही है। गोरखपुर गुरुद्वारा के पास रहने वाले विवेक शर्मा अभी घर पर नहीं है, उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। कई फिल्मों में काम चुके हैं विवेक शर्माजबलपुर के रहने वाले विवेक शर्मा ने महेश भट्ट के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। उन्होंने हम हैं राही प्यार के, नाजायज, चाहत (1996 फिल्म) , डुप्लीकेट (1998), भूतनाथ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:13 am

लखनऊ में अलग-अलग हादसे में दो की मौत:मलिहाबाद में 25 साल के लड़के को मारी टक्कर, पारा में युवक को गाड़ी ने रौंदा

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 साल की लड़के की मौत हो गई। घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। वहीं पारा इलाके में पैदल जा रहे युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। हालांकि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। काकोरी के समरथ गांव में रहने वाले अभिषेक (25) मंगलवार की रात अपनी बाइक से झाकरबाग जाने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी काम से मोहान रोड की तरफ निकल गए। केवलहार गांव के पास पहुंचे थे। जहां अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अभिषेक गंभीर घायल होकर वहीं गिर गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवारजन को सूचित किया। परिवार की शिकायत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वाले युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस वहीं पारा के हंसखेड़ा में मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। काफी देर वह सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के दाहिने हाथ में गुड़िया रानी लिखा है और एक टैटू भी बना हुआ था। पुलिस सोशल मीडिया की मदद से व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:08 am

लखनऊ मंडल में ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव:31 मई को 8 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, 6 ट्रेनों के रूट बदलें, 2 के समय

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत आने वाले रायबरेली-गंगागंज खंड में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) निर्माण का काम किया जाएगा। इस काम के लिए रेलवे प्रशासन ने 31 म को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की मंजूरी दी है। यह ब्लॉक सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक, यानी कुल 8 घंटे तक रहेगा। इस दौरान अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अवश्य प्राप्त कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। 6 ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। इनमें 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को अब माँ बेबहा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, सुल्तानपुर और उतरिया होकर चलाया जाएगा। इस ट्रेन के विश्वनाथगंज, माँ चंडीका देवी धाम, अमेठी, गोंरीगंज, जायस सिटी, रायबरेली जं, हरचंदपुर और बछरावां स्टेशनों पर रुकने की व्यवस्था निरस्त कर दी गई है। इसी तरह 13006 अमृतसर-हावड़ा अब उतरिया, सुल्तानपुर और माँ बेबहा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर जाएगी और इसके बछरावां, रायबरेली जं, जायस सिटी, गोंरीगंज और अमेठी स्टॉपेज हटा दिए गए हैं। 13005 हावड़ा-अमृतसर ट्रेन को माँ बेबहा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और उतरिया के रास्ते भेजा जाएगा, और अमेठी, गोंरीगंज, जायस सिटी, रायबरेली जं और बछरावां पर यह नहीं रुकेगी। वहीं, 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस भी अब प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और उतरिया के नए मार्ग से चलेगी, और अमेठी, गोंरीगंज, रायबरेली जं पर इसका स्टॉपेज रद्द कर दिया गया है। 4518 कोटा-दानापुर टर्मिनल को भी उतरिया, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के रूट से भेजा जाएगा, हालांकि इसका कोई भी स्टॉपेज स्किप नहीं किया गया है। 12355 पटना-जम्मूतवी ट्रेन को भी अब प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और उतरिया होकर चलाया जाएगा और अमेठी, जायस सिटी तथा रायबरेली जं पर इसका ठहराव नहीं रहेगा। दो ट्रेनों के समय में बदलाव इसके अतिरिक्त दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 13168 (आगरा फोर्ट-कोलकाता) को 31 मई को उसके निर्धारित मार्ग पर 90 मिनट तक नियंत्रित (Regulate) किया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 15108 (लखनऊ-वाराणसी) को उसी दिन पुनर्निर्धारित करते हुए इसके प्रस्थान का समय सुबह 2:30 बजे से बदलकर दोपहर 3:00 बजे कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:05 am

यूट्यूबर ज्योति के वकील बोले- जमानत याचिका लगाएंगे:पुलिस के बयान केस में फायदा पहुंचाएंगे, डॉक्यूमेंट मांगे; पाक के लिए जासूसी का आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। इससे पहले ज्योति 9 दिन तक पुलिस की रिमांड पर रही। ज्योति को 2 बार कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकीलों ने ज्योति की ओर से पक्ष कोर्ट में रखा। मगर अब ज्योति ने अपना केस प्राइवेट वकील को दे दिया है। हिसार के वकील कुमार मुकेश ये केस लड़ेंगे। इसको लेकर मुकेश ने वकालतनामा कोर्ट में पेश कर दिया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कुमार मुकेश ने कहा कि वह मजबूती के साथ ज्योति मल्होत्रा का केस लड़ेंगे। पुलिस की अभी तक की जांच में कहीं ना कहीं यह लगता है कि ज्योति मल्होत्रा से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जो उसे गुनहगार साबित करता हो। उन्होंने कहा कि पुलिस खुद ऐसे बयान दे चुकी है, जो ज्योति के केस में फायदा पहुंचाएंगे। हालांकि पुलिस ने कोर्ट में क्या चीजें सामने रखी हैं, इसके लिए उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे हैं। डॉक्यूमेंट मिलने के बाद वह उनको स्टडी करेंगे। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश से बातचीत... सवाल: आपने ज्योति मल्होत्रा का केस लिया है?वकील मुकेश: हां, मैंने मंगलवार (27 मई) को ही ज्योति मल्होत्रा का केस अपने हाथों में लिया है। वकालत नामा पर ज्योति ने साइन किए हैं। बुधवार को मैंने वकालतनामा कोर्ट में सबमिट कर दिया है और कुछ डॉक्यूमेंट की डिमांड की है। वह प्रोसेस के बाद मिल जाएंगे। इसके बाद ही कुछ केस में कहा जा सकता है। अभी इस केस में मुझे उतनी ही जानकारी है, जितनी मीडिया में चल रही है। सवाल: आपकी ज्योति मल्होत्रा से जेल में मुलाकात हुई?वकील मुकेश: हां, मेरी मुलाकात हुई थी। मैंने केस के सिलसिले में ज्योति से बातचीत की थी। वह इस प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की जा सकती है। सवाल: ज्योति मल्होत्रा पर जो धाराएं लगाई गई हैं, क्या वह सही हैं?वकील मुकेश: देखिए, पुलिस की तरफ से जो ब्रीफिंग की गई है, उस हिसाब से मुझे नहीं लगता। मगर पुलिस अभी चार्जशीट पेश करेगी। चार्जशीट के बाद ही सारी बातें पूरी तरह सामने आएंगी। अभी हो सकता है पुलिस ने सारे पत्ते ना खोले हों, मगर चार्जशीट में सारे पत्ते खोलने ही पड़ेंगे। उनको स्टडी करने के बाद ही बताया जा सकता है कि दम है या नहीं है। दम होगा तो भी लड़ेंगे और दम नहीं होगा तो भी लड़ेंगे। सवाल: 15 दिन के कुल रिमांड में पुलिस ने 9 दिन का ही क्यों रिमांड लिया?वकील मुकेश: पुलिस अधिकतम 15 दिन का रिमांड किसी केस में ले सकती है। वो पुलिस जरूरत के हिसाब से लेती है। कई केस में पुलिस को रिमांड लेने की जरूरत नहीं पड़ती। अब पुलिस के पास 6 दिन ही बचे हैं। पुलिस इससे ज्यादा ज्योति का रिमांड अब नहीं ले सकती। सवाल: पुलिस कब तक इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है?वकील मुकेश: अगर बीएनएस की धारा 152 नहीं हटती है तो पुलिस 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर धारा हट जाती है तो बाकी धाराओं के हिसाब से 60 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर पुलिस अपनी जांच में 152 बी बरकरार रखती है तो वह 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। सवाल: आप जमानत के लिए कब तक अप्लाई करेंगे?वकील मुकेश: डॉक्यूमेंट आने के बाद उनको स्टडी किया जाएगा। उसके बाद प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द जमानत के लिए अप्लाई किया जाए। अगर पुलिस सहयोग करेगी तो ठीक है वर्ना कोर्ट के द्वारा एप्लिकेशन लगाकर डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे। ------------------- ज्योति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... पाकिस्तानी बाजार में घूमती दिखी ज्योति मल्होत्रा, AK-47 लिए गार्ड्स के साथ वीडियो सामने आया; कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है। उसके आसपास AK-47 गन लिए पाकिस्तानी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल ने बनाया है। पूरी खबर पढ़ें... ज्योति के बांग्लादेश टूर की जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां:जिस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तख्तापलट किया, उसके पास वीडियो बनाए थे केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बांग्लादेश टूर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के कहने पर ही बांग्लादेश गई थी। इस दौरान वह दानिश के संपर्क में भी रही। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:05 am

हरियाणा में आज नहीं होगा ब्लैकआउट:बाद में घोषित होगी नई तारीख, ड्रोन-मिसाइल अटैक से बचाव का अभ्यास होना था

ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा में 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। केंद्र के फैसले के बाद मॉक ड्रिल स्थगित की है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा। मॉक ड्रिल में ड्रोन जैसे हवाई हमलों से बचाव का अभ्यास होना था। साथ ही सायरन भी बजने थे। इससे पहले हरियाणा में 7 मई को मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी के लिए सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था। रात को करीब आधे घंटे तक ब्लैकआउट रहा था। ऑपरेशन शील्ड का मकसद क्या.... हवाई हमले के लिहाज से हरियाणा में सतर्कता क्यों?वैसे तो हरियाणा पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा राज्य नहीं है लेकिन पंजाब से सटा हुआ है। पंजाब के 6 जिलों के बॉर्डर पाकिस्तान से सटे हुए हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जब भारत पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं तो एयरफोर्स के सिरसा एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं रहा था। उसकी फतह-2 मिसाइल के सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही टुकड़े कर दिए थे। वहीं अंबाला में भी ड्रोन अटैक का अलर्ट आया था। तब प्रशासन ने कहा था कि अंबाला से 70 किमी दूर ड्रोन दिखा था। हालांकि वह अंबाला के करीब भी नहीं पहुंच पाया था। मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट से जुड़ी अहम जानकारी... मॉक ड्रिल से पहले युद्ध के अलर्ट के बारे में जानें इमरजेंसी नंबर नोट करें मॉक ड्रिल के दौरान यह ध्यान रखें ब्लैकआउट के दौरान ये सावधानियां बरतें मॉक ड्रिल के बाद क्या करें (मॉक ड्रिल अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर लागू नहीं होता। हालांकि उन्हें भी ड्रिल के दौरान सभी खिड़कियों को मोटे पर्दे से ढककर सतर्क रहना चाहिए। ड्रिल का मकसद लोगों को इमरजेंसी स्थिति के लिए तैयार करना है ताकि मुश्किल परिस्थिति में दहशत की संभावना को कम किया जा सके।) ------------------------ ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में एयरबेस को छू भी नहीं सकी पाकिस्तानी मिसाइल:सबसे करीब गिरा हिस्सा भी 4KM दूर था; 3 गांवों में गिरे थे टुकड़े सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल से अटैक का दावा किया था। हालांकि सेना ने इसे नकारते हुए बकायदा फोटो भी जारी की थीं। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जांच की तो पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा निकला। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:05 am

ई-रिक्शा और कैब चालकों के लिए नया नियम लागू:गाड़ी पर लिखना होगा नाम और मोबाइल नंबर,महिला आयोग की सिफारिश पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और ओला-उबर जैसी कैब सेवाओं पर सख्ती करते हुए एक नया नियम लागू कर दिया है। अब लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं देने वाले हर चालक को अपनी गाड़ी में स्पष्ट रूप से अपना नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब तक वाहन में ड्राइवर की यह जानकारी साफ-साफ नहीं लिखी होगी, तब तक उसे सड़कों पर गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला इस कदम को महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। खासकर रात के समय और सुनसान इलाकों में सफर करने वाली महिलाओं को अब वाहन चालक की पहचान उपलब्ध होने से राहत और सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। महिला आयोग ने उठाई मांग, परिवहन मंत्री को लिखा पत्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव को लेकर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि इस व्यवस्था को परिवहन विभाग के स्तर पर सख्ती से लागू कराया जाए, ताकि महिला यात्रियों को एक सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके। अभद्रता, छेड़छाड़ और लूट की घटनाओं पर लगेगा अंकुश महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि आयोग को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा, छेड़छाड़ और लूट की घटनाएं की जा रही हैं। घटना के बाद कई बार चालक फरार हो जाते हैं और उनके वाहन पर सही नंबर प्लेट या कोई पहचान नहीं होती, जिससे पुलिस को पकड़ने में मुश्किल होती है। सरकार की सख्ती, जल्द ही निगरानी भी होगी परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस नियम के पालन को लेकर जिला प्रशासन को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। विभाग जल्द ही विशेष जांच अभियान भी चला सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी ड्राइवर नियम का पालन कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:04 am

खाद्य सुरक्षा सूची से हटेंगे फर्जी नाम:प्रशासन ने स्वेच्छा से नाम अलग करने की 31 मई तक दी मोहलत, उसके बाद वसूली होगी शुरू

जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित हो रहे अपात्र लाभार्थियों की पहचान और स्वैच्छिक त्याग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे गिवअप अभियान को लोगों का सहयोग मिल रहा है। जिले में 28 मई तक 3776 परिवारों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम अलग करवाया है। जिला रसद अधिकारी ओमप्रकाश जोतड़ ने बताया कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति 31 मई 2025 तक स्वेच्छा से अपना नाम सूची से नहीं हटवाता है, तो उसके विरूद्ध वसूली की जाएगी और आवश्यक कानूनी र्कारवाई अमल में लाई जाएगी। गिव अप अभियान के तहत कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी राशन डीलर से फॉर्म लेकर भर सकता है या ऑनलाईन वेबसाईट पर आवेदन कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से अलग करवाया जा सकता है। जिला प्रशासन ने पात्रता की शर्तों को ध्यान में रखते हुए आम जन से अपील की है कि वे स्वयं मूल्यांकन कर स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से हट जाए ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले में वर्ष 2025 में कुल 28271 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमे 18011 आवेदन स्वीकृत, 149 अस्वीकृत, 5785 आवेदन लम्बित एवं 4325 आवेदन पत्रों को सेन्ड बेक कन्ज्यूम किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में खाद्य सुरक्षा योजना में कुल 40723 आवेदन प्राप्त हए थे, जिनमें से 9914 आवेदन स्वीकृत, 1477 आवेदन अस्वीकृत, 16701 आवेदन लम्बित एवं 12631 आवेदना पत्रों को सेन्ड बेक कन्ज्यूम किया गया है। नए आवेदक जिनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा है, वें अपने राशनकार्ड में आधार सीडिंग ऑनलाईन वेबसाईट पर करवा सकते है।

दैनिक भास्कर 29 May 2025 12:01 am

किसानों की अनदेखी पड़ी भारी!:आवास विकास के 9 इंजीनियरों पर गिरी गाज, आवास आयुक्त ने दी कड़ी सजा

लखनऊ में किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करना और सीएम आवास की ओर कूच कर रहे किसानों से वार्ता न करना आवास विकास परिषद के इंजीनियरों को भारी पड़ गया। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 इंजीनियरों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इनमें एक अधिशासी अभियंता, तीन सहायक अभियंता और पांच अवर अभियंता शामिल हैं। धरना स्थल पर नहीं पहुंचे, न किया समाधान का प्रयासअवध विहार योजना के किसान 23 अक्टूबर 2024 को अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि आवास विकास

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:56 pm

संभल में चौकी इंचार्ज निलंबित, दरोगा लाइन हाजिर:सीओ को जांच सौंपी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष से पिटाई का मामला

संभल में पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पाठकपुर पुलिस चौकी पर दीवार विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत में यह घटना हुई। चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने ग्राम प्रधान धतरा शेख और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नेम सिंह राणा को चौकी पर बुलाया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद स्थिति बिगड़ गई। मंडल उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने ग्रामीणों के सामने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें पीटा। भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू ने एसपी कृष्ण बिश्नोई से इस मामले की शिकायत की। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को निलंबित कर दिया। उपनिरीक्षक अशोक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:52 pm

कटिया कनेक्शन पर गिरी बिजली:अमीनाबाद, चौक, काकोरी में चला लेसा-विजिलेंस का शिकंजा, 24 पर FIR

लखनऊ में अवैध बिजली कनेक्शन की काट के लिए लेसा और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान छेड़ दिया। अमीनाबाद, चौक और काकोरी में अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। छतों और छज्जों से धड़ाधड़ कटिया खींची जाने लगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कर ली और खंभों से सभी अवैध कनेक्शन काट दिए। भीषण गर्मी और कटी बिजली, भड़के लोगजैसे ही बिजली कटी, भीषण गर्मी में लोग घरों से बाहर निकल आए और कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगे। लेकिन इस बार बिजली विभाग के कर्मचारी सख्त तेवर में दिखे। शिकायतों की अनसुनी कर टीम ने अपना काम जारी रखा। लेसा ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ गुलरेज अली के नेतृत्व में कार्रवाईविक्टोरिया सबस्टेशन के एसडीओ गुलरेज अली के नेतृत्व में टीम ने कश्मीरी मोहल्ला और महमूद नगर में छापेमारी की। यहां बिजलीकर्मियों को देख कई घरों में ताले लग गए, तो कई लोग छतों पर चढ़कर कटिया हटाने लगे। बावजूद इसके टीम ने वीडियोग्राफी कर सबूत इकट्ठा किए और अवैध कनेक्शन काट डाले। नामजद हुए ये चेहरेएसडीओ गुलरेज अली ने बताया कि हसीम फातिमा, मुनव्वर अली, हसन आगा, मोहम्मद वसी, आरए शाह, सलमान मिर्जा और शालिया खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कसाईबाड़ा से लेकर काकोरी तक चला ऑपरेशनअमीनाबाद के कसाईबाड़ा में तीन लोग रंगेहाथ बिजली चोरी में पकड़े गए। काकोरी के बाजनगर निवासी नासिर के घर छह किलोवाट लोड की चोरी पकड़ी गई, वहीं उपभोक्ता तौफीक के घर पांच किलोवाट लोड का कटिया कनेक्शन मिला। बीकेटी के महेश प्रताप सिंह भी छह किलोवाट की चोरी करते पकड़े गए। 15 और लोग भी फंसेरामगंज, बालागंज, यासीनगंज और कृष्णपुरी में भी अभियान चला, जहां 15 अन्य उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए। विभाग ने सभी पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बिजली चोरी नहीं होगी बर्दाश्त – लेसालेसा अधिकारियों ने साफ कहा है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी ऐसे ही सख्त अभियान जारी रहेंगे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:47 pm

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; भंडारा खाकर लौट रहा था घर

श्रावस्ती के सीएचसी इकौना में बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर बनकट में शिव मंदिर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है। दरअसल मृतक की पहचान बलरामपुर के हंसुवाडोल निवासी 31 वर्षीय रामकरन के रूप में हुई है। जो अपनी ससुराल भवानीपुर बनकट आए थे। दूसरी बाइक पर बहराइच के लोहारन पुरवा बसनेरा निवासी 41 वर्षीय कल्पराम विश्वकर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वीरपुर के छब्बा पुरवा से भंडारा खाकर घर लौट रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार कल्पराम का इलाज जारी है। उनकी पत्नी और बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। वहीं इकौना पुलिस ने मौके पर CHC इकौना मे पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।वहीं परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिंगा भेज दिया। मृतक के चार बच्चे हैं। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने रोते-बिलखते पूरे परिवार को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:45 pm

पीलीभीत में विकास के लिए सीएम से मिले पूर्व मंत्री:बंद चीनी मिल, कृषि विश्वविद्यालय और टाइगर रिजर्व को लेकर किया चर्चा

पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए वर्मा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान हेमराज वर्मा ने जनपद पीलीभीत की बंद पड़ी मझोला सहकारी चीनी मिल और डिस्टलरी को पुनः चालू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने जनपद में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा, बनकटी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया। वर्मा ने बनकटी वन चौकी के पास स्थित टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के गेट को पर्यटकों के लिए खोलने की मांग भी की। उन्होंने इन सभी प्रस्तावों से संबंधित पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इन मुद्दों पर समुचित कार्रवाई करने का वादा किया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:42 pm

महंत अवेद्यनाथ की 104वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम:लखनऊ में सामाजिक समरसता और राम मंदिर आंदोलन पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ के कृष्णानगर में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाराज की 104वीं जयंती पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था 'सामाजिक समरसता और राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षपीठ की भूमिका'। फाउंडेशन के निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि यह आयोजन महंत जी के विचारों और आदर्शों को समाज में पुनर्जीवित करने का प्रयास है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने गोरक्षपीठ के बहुआयामी योगदान के बारे में बताया । उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य 1 ट्रिलियन और भारत का पांच ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य तय समय में पार हो जाएगा। समाज सेवियों को 'समरसता सम्मान' से सम्मानित किया गया चिन्मय मिशन लखनऊ के स्वामी चैतन्य कौशिक ने गोरक्षपीठ की सामाजिक-आध्यात्मिक भूमिका पर प्रकाश डाला। भारत विकास परिषद के विक्रांत खंडेलवाल ने पीठ को समाज की चेतना का मंदिर बताया। रिटायर कर्नल शमशेर बहादुर सिंह ने सैनिक अनुशासन और संत परंपरा के बीच समानता पर चर्चा की। कार्यक्रम में नाथ परंपरा के भजनों की प्रस्तुति की गई। समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को 'समरसता सम्मान' से सम्मानित किया गया। आर.के भदौरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा, समाजसेवी, पत्रकार और आम नागरिक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:37 pm

लखनऊ में मुफ्त योग कार्यशाला का आयोजन:भातखंडे विश्वविद्यालय में 21 जून तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी

लखनऊ के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में 21 मई से योग कार्यशाला शुरू हुई है। यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगी। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग भाग ले रहे हैं। योग विशेषज्ञ प्रतिभागियों को मुफ्त में आसन, प्राणायाम और ध्यान की शिक्षा दे रहे हैं। हर प्रतिभागी को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है। कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन ने बताया कि कार्यशाला में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है। 17 और 18 जून को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 30 मई को विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में 'ज्ञान और अनुभव का संगम – योग' विषय पर संगोष्ठी होगी। 17 और 18 जून को इसी विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के योग गुरु, कलाकार और धर्मगुरु शामिल होंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 'रोग निवारण में योग' विषय पर शोध पत्रिका प्रकाशित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने 5 जून तक विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं से निःशुल्क रिसर्च पेपर आमंत्रित किए हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:35 pm

लखनऊ में बड़ा मंगल पर भंडारा:आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर ने शुभारंभ किया, श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद

लखनऊ के परिवर्तन चौक पर ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया। पाण्डेय ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंत्री ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह को 'बड़ा मंगल' के रूप में मनाया जाता है। यह हनुमान जी की आराधना को समर्पित एक विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। डॉ. दयालु ने बताया कि 'बड़ा मंगल' उत्तर भारतीय जनमानस की आस्था का अनूठा पर्व है। यह सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देता है। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:34 pm

लखनऊ अलीगंज UCHC में भंडारा:सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हुआ

लखनऊ के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (UCHC) अलीगंज में हनुमान जी का भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। भंडारे की शुरुआत अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. जी.पी गुप्ता, UCHC अलीगंज के अधीक्षक डॉ. विनय सिंह और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी चौधरी की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने सेवा कार्य में योगदान दिया। सामुदायिक सहभागिता उत्कृष्ट उदाहरण डॉ. जी.पी गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन धार्मिक भावना के साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। डॉ. विनय सिंह ने इसे सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। शालिनी चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सकीय सेवा के साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर संजय शर्मा ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। भंडारे का आयोजन शांतिपूर्ण रहा।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:28 pm

लखनऊ में प्रताड़ना से परेशान पति ने की आत्महत्या:जमीन बेचने का दबाव बना रही थी पत्नी, पेड़ से लटका मिला शव

लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। श्री राम पूरवा निवासी सतीश यादव (40) का शव बुधवार सुबह गांव के एक आम के पेड़ पर साड़ी से लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान उमेश यादव को दी। प्रधान ने तुरंत महिगवां पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साढू और साले ने गाली-गलौज की परिजनों के अनुसार, सतीश की शादी करीब 5 साल पहले बिहार निवासी माधुरी से हुई थी। माधुरी लगभग 20-25 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। वह सतीश पर जमीन बेचने का लगातार दबाव बना रही थी और उसे प्रताड़ित करती थी। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी सतीश ने मंगलवार को पत्नी से फोन पर बात करने का प्रयास किया। लेकिन उसके साढू और साले ने गाली-गलौज की। पत्नी ने भी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर फोन काट दिया। महिगवां थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:25 pm

महिला और दो साल की मासूम पर चाकू से हमला:गर्दन और अंगूठे में गंभीर चोट, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

ईटखेड़ी स्थित ग्रीनपार्क सिटी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते महिला और उसकी दो साल की मासूम बच्ची पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला की गर्दन और बच्ची के अंगूठे में गंभीर चोट आई है। घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कचनारिया (आष्टा) निवासी रेनू उर्फ सपना फूलमाली (29) अपने पति रितेश फूलमाली और दो बच्चों के साथ ग्रीनपार्क सिटी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे उसी बिल्डिंग में रहने वाला युवक मुकेश रविदास (22) अचानक रेनू के घर में घुस आया। पुराने विवाद को लेकर वह रेनू से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने रेनू से मारपीट शुरू कर दी। गर्दन पर चाकू मारा, गोद में बैठी बच्ची भी घायलहमले के दौरान मुकेश ने रेनू की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी गर्दन के पीछे गंभीर चोट आ गई। वहीं रेनू की गोद में बैठी दो साल की मासूम अनन्या के अंगूठे पर भी चाकू लग गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मुकेश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग चुका था। लोगों ने तुरंत घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वारदात की वजह से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:24 pm

प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की तबादला सूची जारी:बेसिक के 7374 शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, 5 जून तक तैनाती का आदेश

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 7374 शिक्षकों को परस्पर तबादले का तोहफा मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने एक से दूसरे जिले के लिए परस्पर तबादले के लिए योग्य पाए गए शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। साथ ही 29 मई से 5 जून तक इन शिक्षकों को तबादला पाए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण कराने व कार्यमुक्त करने का भी निर्देश जारी कर दिया है। जनवरी में शुरू हुई थी प्रक्रिया प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हुई थी। 19 से 26 मई तक इसके लिए शिक्षकों से ओटीपी शेयर कर जोड़ा बनाने की कवायद पूरी की गई है। इसी क्रम में बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तबादला पाने वाले 3687 जोड़े यानी 7374 शिक्षकों के परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। सभी बीएसए को जारी हुए निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से एक अन्य आदेश जारी कर सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि नियमानुसार तबादला पाने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त करने व कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही 29 मई से पांच जून के बीच पूरी की जाए। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को उनके परस्पर तबादले के तहत स्कूल से स्कूल में कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। बीएसए इसके पूर्व शिक्षकों के अभिलेखों का भलीभांति परीक्षण करेंगे। गर्मी की छुट्टियों में पूरी की जाए प्रकिया उन्होंने कहा है कि नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों को ही कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराया जाए। जिन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही हो, उनको कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण न कराया जाएगा। तबादला प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए 29 मई से जोड़ा (पेयर) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद इसकी प्रक्रिया भी गर्मी की छुट्टी में पूरी की जाएगी। परस्पर तबादले के नाम पर ठगी-पैसा लेने का आरोप बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया गया, किंतु शिक्षकों की ओर से इसमें आपस में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सहारनपुर में एक शिक्षक ने एक अन्य शिक्षक से परस्पर तबादले के लिए 12.20 लाख रुपये लेने और ओटीपी शेयर न करने का आरोप लगाया है। बीएसए सहारनपुर ने इस पर जांच कमेटी बना दी है। वहीं मुजफ्फरनगर में भी शिक्षक के साथ परस्पर तबादले के लिए जोड़ा बनाने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:18 pm

डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना प्रयागराज में जारी:मोबाइल की रोशनी में नारेबाजी, उप सचिव से मिले प्रदर्शनकारी; 15 दिन का समय मांगा

प्रयागराज में बेसिक शिक्षा में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित और टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का धरना शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर जारी है। प्रदर्शनकारियों ने मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने तक धरना जारी रहेगा। बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने रात भर धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि पिछले 7 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में कोई नई शिक्षक भर्ती नहीं हुई है। विभाग में एक लाख से अधिक पद रिक्त हैं। देशभर में लगभग 14 लाख डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी बेरोजगार हैं। शाम को प्रदर्शनकारियों की शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव शिव जी मालवीय से मुलाकात हुई। कुछ अभ्यर्थियों ने उप सचिव से नौकरी की गुहार लगाई। उप सचिव ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए 15 दिन का समय मांगा। प्रदर्शनकारियों ने नोटिफिकेशन जारी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। एक छात्रा ने कहा कि वर्षों की मेहनत और प्रशिक्षण के बाद भी उन्हें सड़कों पर धरना देना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी अब सिर्फ आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही चाहते हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:16 pm

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 8 टीचर बर्खास्त:गोंडा में पुलिस जांच में मिला फर्जी निवास, कई शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर

गोंडा में 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जुलाई 2024 में नियुक्त किए गए आठ सहायक अध्यापकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पटल सहायक नीरज तिवारी की सतर्कता के चलते इन शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया गया। बाद में जब विभाग ने नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू की तो पुलिस वेरिफिकेशन में इनके द्वारा बताए गए निवास पते गलत पाए गए। संबंधित पते पर किसी भी शिक्षक का नाम-पता नहीं मिला, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि इनके अन्य दस्तावेज भी जाली हो सकते हैं। दस्तावेजों की गहन जांच और सत्यापन के दौरान कई शिक्षक बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित हो गए। विभाग द्वारा कई बार नोटिस भेजी गईं, लेकिन गलत पते के कारण सभी नोटिसें वापस लौट आईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि बार-बार नोटिस भेजे जाने और कोई उत्तर न मिलने पर पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर सभी आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बर्खास्त किए गए शिक्षकों के नाम अरुण सागर (कंपोजिट विद्यालय, लोहंगपुर डीह) रमाकांत श्रीवास्तव (प्राथमिक विद्यालय, कंदरा) हर्ष सिंह (कंपोजिट विद्यालय, बनकटी अर्जुन सिंह) भारत रतन सोनकर (प्राथमिक विद्यालय, नरायनपुर कला) संजय कुमार (प्राथमिक विद्यालय, मुंगरैल) इसके अलावा, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने वाले संजय कुमार संखवार, संतोष कुमार और अखिल राज आनंद की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के मामलों में अब कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे और योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:13 pm

छत पर सो रही नाबालिग से छेड़छाड़:लड़की के साथ युवक को भाई ने पकड़ा, केस दर्ज

रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना रात करीब 4 बजे की है। 15 वर्षीय लड़की छत पर अकेली सो रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक अनस छत पर पहुंच गया। लड़की की चीख सुनकर उसका भाई छत पर पहुंचा। उसने देखा कि अनस उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। भाई द्वारा पकड़ने की कोशिश में आरोपी छत से कूद गया। कूदने से उसके पैर में चोट लग गई। इस कारण वह भाग नहीं सका। परिवार के लोग उसे पकड़कर कोतवाली ले गए। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों अलग-अलग समुदाय से होने के कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:12 pm

ईदुल अजहा 7 जून को मनाई जाएगी:शहरकाजी ने मोती मस्जिद में चांद दिखाई देने का किया ऐलान

राजधानी भोपाल में ईदुल अजहा (बकरीद) 7 जून, शुक्रवार को मनाई जाएगी। यह ऐलान शहरकाजी मुश्ताक अली नदवी ने बुधवार की शाम मोती मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद किया। उन्होंने बताया कि चांद देखने की कोशिश के बाद रोइय्यते हिलाल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। शहरकाजी ने बताया कि गुरुवार, 29 मई को इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक जिलहिज्जा माह की पहली तारीख होगी। इस्लाम धर्म के अनुसार जिलहिज्जा की 10वीं तारीख को ईदुल अजहा मनाई जाती है, लिहाजा इस बार यह पर्व 7 जून को होगा। बता दें कि इस्लामी कैलेंडर का 12वां और अंतिम महीना, जिलहिज्जा इस्लाम धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र महीना माना जाता है। इसका अर्थ होता है हज वाला महीना क्योंकि इसी महीने में हज यात्रा की जाती है और ईदुल अजहा (बकरीद) भी इसी महीने की 10वीं तारीख को मनाई जाती है। 10 दिन खास इबादत के लिएशहरकाजी नदवी ने बताया कि जिलहिज्जा के शुरुआती 10 दिन इस्लाम में बेहद फजीलत वाले माने जाते हैं। इन दिनों की इबादत का विशेष महत्व है। मुसलमान इन दिनों में अधिक से अधिक नेक आमाल और इबादत की कोशिश करते हैं। चांद देखने की रस्म को बुधवार को मगरिब की नमाज के बाद मोती मस्जिद में शहरकाजी की सदारत में अंजाम दिया गया। इस मौके पर रोइय्यते हिलाल कमेटी के सदस्य मुफ्ती मो. अबुल कलाम कासमी, सैयद नायाब काजी बाबर हुसैन नदवी, रईस अहमद खां कासमी, जसीम दाद खां जामई, मो. शराफत रहमानी, अली कदर हुसैनी नदवी, सैयद शराफत अली नदवी, अब्दुल हफीज खान, मो. याकूब खां जामई और मोहम्मद अफजल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:05 pm

लखनऊ हाईकोर्ट की फटकार के बाद मिला वेतन:कैंसर हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक की एक महीने की सैलरी रोकी थी

लखनऊ हाईकोर्ट ने कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल प्रशासन को फटकार लगाई है। हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक का एक माह का वेतन बिना किसी कारण के रोक दिया गया था। पूर्व चिकित्सा अधीक्षक देवाशीष शुक्ला ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। न्यायालय ने हॉस्पिटल के वित्त अधिकारी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया। कोर्ट की कार्रवाई का असर यह हुआ कि बुधवार को सुनवाई से पहले ही वेतन दे दिया गया। याचिका का निपटारा किया न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने वेतन भुगतान की पुष्टि के बाद याचिका का निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के संज्ञान लेने से पहले भी वेतन दिया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और याची को परेशान होना पड़ा। आदेश की प्रति भेजने के आदेश न्यायालय ने इस आदेश की प्रति मुख्य सचिव को भी भेजने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन को बिना उचित कारण के नहीं रोका जा सकता।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 11:01 pm

आगरा का फर्जी शस्त्र लाइसेंस केस:शिकायतकर्ता की सुपारी देने के मामले में 4 लोगों पर एफआईआर, भाजपा नेता ने भी तहरीर

आगरा में फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी देने और हत्या की सुपारी देने के मामले में थाना सिकंदरा में 4 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर आखिरकार दर्ज हो गई। इसमें पीड़ित की तहरीर पर भूपेंद्र सारस्वत, अमित, सोनू गौतम और शोभित चतुर्वेदी को नामजद किया गया है। वहीं, भाजपा नेता श्याम भदौरिया ने भी जगदीशपुरा थाने में तहरीर दी है। शिकायतकर्ता विशाल भारद्वाज का कहना है कि अवैध विदेशी शस्त्रों की खरीद-फरोख्त और फर्जी लाइसेंस बनवाने वालों की शिकायत उसने गोरखनाथ पीठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। उनके द्वारा भूमाफिया भूपेंद्र सारस्वत, निवासी नगला अजीता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। भूपेंद्र सारस्वत द्वारा दो अवैध शस्त्र लाइसेंस पर प्रतिबंधित बोर के विदेशी शस्त्र चढ़ाकर प्रयोग में लाए जाने की बात कही थी गई थी। ये शिकायत एसटीएफ को भेज दी गई। जब एसटीएफ आगरा इकाई ने इस मामले की जांच शुरू की तो भूपेंद्र और उसके फिजियोथैरेपिस्ट दोस्त अमित सिंह निवासी ने धमकाना शुरू किया। इसके बाद इन लोगों ने अपने दलाल पत्रकार दोस्त शोभित चतुर्वेदी का हवाला देते हुए फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देना शुरू कर दी। जब मैं इनके किसी भी दवाब में नहीं आया तो भूपेंद्र, अमित ने मेरी हत्या की साजिश रची। इन्होंने अलीगढ़ के कुख्यात सोनू गौतम को 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इसकी सूचना भूपेंद्र और अमित के करीबी दोस्त ने मुझे फोन कर दी। उसने कहाकि तुम्हारी हत्या के लिए सोनू गौतम को 20 लाख रुपए की सुपारी दे दी है। अपना बचाव करके रहना। इसके बाद मेरे दोस्त नरेश इंदौलिया को भी फोन कर धमकाया। अब पीड़ित की तहरीर पर सिकंदरा थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। करीब 20 साल पहले शिव कुमार सारस्वत से ली थी विदेशी पिस्टलअवैध लाइसेंस और विदेशी पिस्टल मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने भी एक तहरीर दी है। उन्हें शक है कि उन्हें वैध बताकर 20 साल पहले जो पिस्टल बेची गई थी वह भी अवैध है। उन्होंने तहरीर में पिस्टल की फोरेंसिक जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग है।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया बजरंग दल में रहे हैं। एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा को जांच के दौरान पता चला कि उनके पास भी एक विदेशी पिस्टल है। जो उन्होंने आरोपित भूपेंद्र सारस्वत के पिता शिव कुमार सारस्वत से खरीदी थी। एसटीएफ इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि पिस्टल बेचने वाले से दस्तावेज मांग लें। उनके साथ भी धोखा हुआ है। श्याम भदौरिया के अनुसार उन्होंने शिव कुमार सारस्वत और उनके बेटे भूपेंद्र सारस्वत से पिस्टल के मूल कागजात मांगे। उन्हें नहीं दिए गए। आरोपियों ने हर बार कोई न कोई बहाना बना दिया। यह देख उन्हें शक हुआ। जब उन्हें जानकारी हुई कि एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर नाई की मंडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है तो उन्होंने भी मुकदमा लिखाने का फैसला लिया। श्याम भदौरिया ने बताया कि उन्होंने जगदीशपुरा थाने में तहरीर है। श्याम भदौरिया अकेले ऐसे नहीं है जिन्होंने गैंग के सदस्यों के माध्यम से पिस्टल खरीदी थी। कई और लोग हैं जिनके पास विदेशी पिस्टल हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि यह सभी विदेशी पिस्टल अवैध हैं। कोल्ट्स कंपनी की है पिस्टलभाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने करीब बीस साल पहले डेढ़ लाख रुपये में पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल कोल्ट्स कंपनी की है। कोल्ट्स एक अमेरिकी आग्नेयास्त्र निर्माता कंपनी है। जिसकी स्थापना 1855 में सैमुअल कोल्ट ने की थी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:59 pm

सुसाइड करने तालाब में कूदे शख्स को कॉन्स्टेबल ने बचाया:भोपाल में रोती-बिलखती पत्नी मदद मांग रही थी; पुलिस ने बाहर निकालकर CPR दिया

भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे एक व्यक्ति ने छोटा तालाब में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान उसकी पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ पुल पर बैठी रोती-बिलखती रही। महिला ने वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसका पति ज्ञान सिंह केवट (35) तालाब में कूद गया है। इसके बाद बिना समय गंवाए महिला सब इंस्पेक्टर सृष्टि गुप्ता, महिला आरक्षक अनीता, आरक्षक अतुल रैकवार, पवन और नीरज तत्काल हरकत में आ गए। आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी ने स्थानीय लोगों के साथ तालाब में छलांग लगा दी। अन्य पुलिसकर्मी किनारे से रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करते रहे। कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र रघुवंशी ने पानी में डूब चुके ज्ञान सिंह को बाहर निकाला और किनारे लाकर तत्काल CPR देना शुरू किया। कुछ ही पलों में ज्ञान सिंह के मुंह से पानी और झाग बाहर आया और उसकी सांसें लौट आईं। इसके बाद उसे फौरन हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। देखिए रेस्क्यू की 2 तस्वीरें- घर से कहकर निकले थे कि आज मर जाऊंगा ज्ञान सिंह केवट की पत्नी पिंकी ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। हम लोग भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। ज्ञान केवट ही कमाने वाले हैं। वह सड़कों पर जो बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं, उनका काम करते हैं। हमारे दो छोटे बच्चे भी हैं। घर चलाना मुश्किल हो रहा था। पत्नी ने बताया कि कुछ लोगों से उन्होंने कर्ज लिया था। करीब 10 से 15 हजार रुपए का कर्जा है, जो वो चुका नहीं पा रहे थे। इसी बात को लेकर वे पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। बुधवार को सुबह वो घर में कहकर निकले थे कि अब मर जाऊंगा। मैं डर गई और बच्चों को लेकर पीछे-पीछे चली आई। उसी वक्त उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी। हम शोर मचाते रह गए।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:57 pm

कौशांबी में पिकअप ने महिला को रौंदा, VIDEO:मौत, आम के बाग से लौट रही थी घर

कौशांबी के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय महिला की जान चली गई। रसूलाबाद कोइलहा गांव के पास हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चिंतामणि नाम की महिला अपने बेटों अमन सोनकर और वीरेंद्र सोनकर के साथ आम के बाग से घर लौट रही थी। इस दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पास की एक दुकान के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि पिकअप तेज गति से आई। महिला को टक्कर मारने के बाद वाहन वहां से निकल गया। ग्रामीणों को मौके पर आता देख चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए। संदीपन घाट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विजेंद्र के अनुसार परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका के बेटे रंजीत कुमार बागवानी का काम करते हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:55 pm

लखीमपुर में पुलिस अधिकारियों के तबादले:नीमगांव, तिकुनिया इंस्पेक्टर और महिला थाना प्रभारी समेत कई दूसरे जिलों में भेजे

लखीमपुर खीरी में कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नीमगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान को अयोध्या परिक्षेत्र भेजा गया है। तिकुनियां के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया और इंस्पेक्टर विजय प्रताप को भी अयोध्या परिक्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है। महिला थाने की एसओ श्रद्धा सिंह का तबादला उन्नाव जिले में किया गया है। इन अधिकारियों का स्थानांतरण रेंज और जिले में उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद किया गया है। इनके अलावा एसआई सुनील बाबू अवस्थी, महताब सिंह, सतीश चंद द्विवेदी, मुस्ताक देशराज सिंह सहित अन्य एसआई को भी जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:49 pm

7 मामलों में सुनाई जा चुकी है फांसी की सजा:रेप-हत्या के दोषियों को भी मिला मृत्यु दंड, 20 साल पुराने मामले भी शामिल

हाथरस की अदालतों ने 7 गंभीर मामलों में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। आज विशेष न्यायाधीश (एससी एसटी एक्ट) रामप्रताप सिंह ने दो बच्चियों की हत्या के दोषी विकास और लालू पाल को फांसी की सजा सुनाई। 2003 में सादाबाद में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में एडीजे अरविंद ने एक दोषी को फांसी की सजा सुनाई थी। अधिवक्ता राजीव तिवारी ने मामले की पैरवी की थी। 2006 में सहपऊ में अधिवक्ता सत्यप्रकाश गौतम की हत्या के मामले में तत्कालीन एडीजे डीसी सिंह ने दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। कोतवाली सदर के गांव कलवारी में 1993 में एक परिवार पर हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत के मामले में दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई। सादाबाद में 20 वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड में चमन और इरशाद को फांसी की सजा सुनाई। वर्ष 2021 में सुनाई थी दो मामलों में फांसी की सजा 24 सितंबर 2021 को किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में मोनू ठाकुर को फांसी की सजा सुनाई थी। इसी वर्ष तत्कालीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) प्रतिभा सक्सेना ने एक बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में चंद्रपाल कुशवाह को फांसी की सजा सुनाई। कुशवाह महमूदपुर, थाना सिकंदराराऊ, हाथरस का निवासी था। हालांकि यह बात अलग है कि इनमें से कुछ मामलों में हाईकोर्ट ने आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया तो कुछ मामले अभी हाईकोर्ट में लंबित हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:47 pm

शाजापुर में तूफान गाड़ी ने शख्स को टक्कर मारी:200 मीटर तक घसीटता चला गया, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

शाजापुर में एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल को इंदौर रेफर किया गया है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे लालघाटी थाना क्षेत्र के दुपाडा रोड पर आनंदम होटल के सामने की है। हादसे का सीसीटीवी भी समाने आया है। इस दिख रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर रवि सोनी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार चालक को हिरासत में लिया लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि तूफान गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को थाने में रखा गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:46 pm

महराजगंज में RAF का फ्लैग मार्च:स्थानीय पुलिस के साथ नगर और कस्बों में किया गश्त, लोगों को दिया सुरक्षा का संदेश

महराजगंज में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 91वीं बटालियन के जवान पांच दिवसीय परिचितीकरण कार्यक्रम के तहत पहुंचे। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर व कस्बाई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार राय और RAF की 91वीं बटालियन के कमांडेंट जितेन्द्र कुमार ओझा के मार्गदर्शन में मार्च निकाला गया। सहायक कमांडेंट जगदीश सिंह और निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने इसका नेतृत्व किया। सुरक्षा बलों ने शहर की प्रमुख गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण किया। उन्होंने नागरिकों से संवाद स्थापित किया। RAF जवानों ने अनुशासित संचालन से यह संदेश दिया कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार हैं। अधिकारियों के अनुसार यह अभ्यास आगामी त्योहारों और संवेदनशील अवसरों को देखते हुए किया गया। सुरक्षा बलों ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। RAF और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा का भाव जागा। यह पहल कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम साबित हुई। इससे प्रशासन और आम लोगों के बीच विश्वास भी बढ़ा।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:46 pm

अहिल्या बाई होलकर के नाम पर होगा मेट्रो टर्मिनल:31 मई को इंदौर के कार्यक्रम में भगवा साड़ी में सम्मिलित होंगी महिला मोर्चा कार्यकर्ता

31 मई को इंदौर मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। इसे लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस मौके पर गांधीनगर स्थित मेट्रो टर्मिनल पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में इसकी रूपरेखा भाजपा कार्यालय पर तय की की गई। जिसमें मुख्य रूप से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। मेट्रो टर्मिनल पर लगेगी अहिल्या माता की मूर्तिमेट्रो टर्मिनल को इंदौर एयरपोर्ट की तरह लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का नाम दिया जाएगा। मेट्रो टर्मिनल पर अहिल्या माता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। मूर्ति स्थापित करने की जिम्मेदारी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सौंपी है। बैठक में विजयवर्गीय ने बताया- हमारे लिए यह काफी गौरव का विषय है कि इंदौर शहर ने टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम में पिछले 25 वर्ष के कार्यकाल में इंदौर में जमकर विकास हुआ है और इसी का एक बहुत बड़ा उदाहरण इंदौर मेट्रो है। इंदौर के नगर वासी और हम सब इस अमूल्य अवसर के साक्षी बने और मेट्रो के शुभारंभ के कार्यक्रम को सफल और अविस्मरणीय बनाए। चुकी यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित है इसलिए शुभारंभ के बाद शहर की महिला शक्ति को मेट्रो में 7 जून तक मेट्रो में निशुल्क सफर भी कराया जाएगा। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भाजपा विकास का दूसरा नाम है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में कितने भी विकास कार्य हुए हैं उसमें इंदौर मेट्रो एक बहुत बड़ा उदाहरण है। यह कार्यक्रम देवी अहिल्या माता को समर्पित है इसलिए इंदौर की सभी माता बहनों का इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण योगदान एवं स्थान होना चाहिए हर मंडल से करीब 100 महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को ध्यान में रखते हुए सभी महिलाएं भगवा रंग की वेशभूषा में मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:41 pm

मेको सलका में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:एमपी की बीयर समेत 12.4 लीटर मदिरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

कोरिया के मेको सलका क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान छापेमारी की। इस दौरान कुल 12.4 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। जब्त की गई मदिरा में मध्यप्रदेश की 5.2 लीटर स्प्रिंट, 3.2 लीटर बीयर और 4 लीटर हाथ भट्टी की देशी शराब शामिल है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 व 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मेको सलका निवासी 29 वर्षीय नरेश पिता रामबरन को आरोपी बनाया गया है। विवेचक अधिकारी सपना सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में मुख्य आरक्षक बबुआ राम, किसुन राम, आरक्षक नरेंद्र राजवाड़े, हेमन्त राजवाड़े और महिला नगर सैनिक रुमा शामिल थे। कार्रवाई में कोई वाहन जब्त नहीं हुआ। आबकारी पुलिस अवैध शराब के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब का व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:37 pm

शालिनी गौतम को फिर बनी महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष:समर्थकों ने ख़ुशी जताई, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया

शालिनी गौतम को फिर से कोटा शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है। शालिनी गौतम वर्तमान में नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 65 की पार्षद भी हैं। लंबे समय से समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, एवं संगठन निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही हैं।इससे पहले उन्हें 20 अक्टूबर 2023 को पहली बार शालिनी को कोटा महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा जारी की गई नवनियुक्त कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद कई कार्यकर्ता शालिनी के आवास पहुंचे। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल की सफलताओं की कामना की। शालिनी गौतम ने कहा कि मैं सभी शीर्ष नेताओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर दोबारा विश्वास जताते हुए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी। यह न केवल मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि संगठन के प्रति मेरी जवाबदेही को भी और बढ़ाता है। संगठन ने मुझे आज तक जो भी दायित्व सौंपा, उसे मैंने पूरी निष्ठा, समर्पण और लगन से निभाया है। मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले समय में भी मुझे जो भी कार्य सौंपा जाएगा, उसे मैं पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:35 pm

रायपुर के घर में अवैध शराब:आबकारी विभाग का एक्शन, घर से आरोपी हुआ फरार आबकारी अधिकारियों ने पकड़ी 136 बोतल देशी शराब

रायपुर के अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को विभाग के अधिकारियों को खबर मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने खरोरा थाना के चिंगरिया गांव के एक घर में छापा मारा। इस दौरान आरोपी लीलाधर प्रसाद डहरिया के घर से 136 बोतल देशी शराब मात्रा 24.48 लीटर ज़ब्त किया गया। छापे मारी के दौरान आरोपी लीलाधर मौक़े से फ़रार हो गया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है । वहीं फरार आरोपी लीलाधर की तलाश जारी है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे ,स्वाति चौरसिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:33 pm

​​​​​​​छत्तीसगढ़ के छात्र नेताओं ने राहुल गांधी से की मुलाकात:हसदेव कटाई से लेकर बस्तर के आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे रखे सामने

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्र नेताओं ने नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की कई प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष और मरवाही के पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने मरवाही वनमंडल में हाथियों के आतंक की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बैठक में हसदेव के जंगलों की कटाई का मुद्दा भी उठा। आदिवासी नेताओं ने बस्तर की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वहां निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है। नेताओं ने आरोप लगाया कि NIA बदले की भावना से कांग्रेस समर्थक आदिवासियों को जेल में डाल रही है। युक्तिकरण के नाम पर स्कूल बंद किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:31 pm

राजस्थान में माटीकला कामगारों को मिलेगी नई सुविधाएं:2000 विद्युत चाक और मिट्टी गूंथने की मशीनें मिलेंगी मुफ्त, आधुनिक प्रशिक्षण भी

राजस्थान के माटीकला कामगारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का अनुमोदन किया गया है। श्रीयादे माटी कला बोर्ड की पंचम बैठक में इस योजना पर मुहर लगी। बैठक बुधवार को जयपुर के उद्योग भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने की। बजट घोषणा 2025-26 के तहत माटीकला कामगारों को 2000 विद्युत चालित चाक और 2000 मिट्टी गूंथने की मशीनें निशुल्क दी जाएंगी। कामगारों को माटी कला की विभिन्न विधाओं का आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बारिश से पहले जलाशयों से मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। प्राकृतिक आपदाओं में हुए नुकसान के लिए मुआवजे का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। 'मुख्यमंत्री माटी कला कामगार रोजगार सशक्तिकरण योजना' के तहत कामगारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना से उनकी आय दोगुनी करने और उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में वित्त, ऊर्जा, उद्योग, खान, राजस्व, श्रम और खादी विभाग के प्रमुख और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुलराज मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:31 pm

शिवराज की पदयात्रा पर दिग्विजय ने पूछे 3 सवाल:पूर्व सीएम ने गेहूं, मूंगफली खरीदी में परेशानियों और खाद संकट पर मांगा जवाब

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में पदयात्रा निकाल रहे हैं। 25 मई से शुरू हुई अब हर सप्ताह में दो दिन चलेगी। इस पदयात्रा पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक्स पर लिखा- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज जी अपने चुनाव क्षेत्र में आप पदयात्रा कर रहे हैं। बधाई। एमपी में किसानों की 3 प्रमुख समस्याओं की ओर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा- कृपया इन तीनों प्रकरणों के बारे में आप मप्र के मुख्यमंत्री से अवश्य चर्चा कर किसानों को राहत दिलाएं। दिग्गी ने सोमवार को शिवराज को लिखा था लेटरपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्याज उत्पादक किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान का जल्द निराकरण करने की मांग की थी। पत्र में लिखा- प्रिय शिवराज सिंह जी, मैं इस पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश के लाखों प्याज उत्पादक किसानों की गंभीर पीड़ा और वर्तमान संकट की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं। वर्तमान में मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, राजगढ़ सहित कई जिलों में किसानों द्वारा लाभ की आशा में कठिन परिश्रम करके प्याज का भारी उत्पादन किया गया है। 2 से 5 रुपए किलो बिक रही प्याज दिग्विजय ने पत्र में आगे लिखा- किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विपणन महासंघ (नाफेड) का गठन किया था। साल 2025 के लिए नाफेड को केन्द्र सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदी का लक्ष्य रखा था। लेकिन मुझे खेद है कि नाफेड ने अभी तक किसानों से खरीदी शुरु नहीं की है। नाफेड को किसानों से खरीदना है प्याजदिग्विजय ने आगे लिखा- किसानों के प्याज व्यापारियों द्वारा कम मूल्य पर खरीदे जा रहे हैं। यही प्याज नाफेड द्वारा व्यापारियों से अधिक मूल्य पर खरीदे जाएंगे, जबकि नाफेड के गठन का उद्देश्य किसानों की फसल को सीधे खरीदना है, न कि व्यापारियों, बिचौलियों और ठेकेदारों के माध्यम से। किसानों द्वारा प्याज की सरकारी खरीदी शुरू करने, व्यापारियों और बिचौलियों की बजाय सीधी खरीदी की व्यवस्था लागू करने, प्रत्येक तहसील में खरीदी केंद्र खोलने, खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं डिजिटल बनाए जाने तथा नाफेड एवं कृषि विभाग द्वारा खरीदी की स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है। दिग्गी ने शिवराज को दिए सुझाव

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:30 pm

स्कूटी से पकड़ाई 1 लाख 23 हजार की नशीली सिरप:रीवा में ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी खेप जब्त; दो आरोपी फरार

रीवा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल नशे (कफ सिरप) की खेप पकड़ी है। हालांकि दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि नशीली सिरप के अवैध परिवहन की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ली। आरोपी खेप छोड़कर भाग निकले। मौके से तीन बोरियों में 631 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत 1.23 लाख रुपए है। इसके अलावा 80 हजार रुपए की एक स्कूटी भी जब्त की गई है। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्करों की तलाश जारी है। आईजी ने नशे को जड़ से मिटाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:30 pm

दतिया के नयाखेड़ा में सेना का ड्रोन क्रैश:बबीना फायरिंग रेंज से उड़ा था, तकनीकी खराबी से गिरा; कोई हताहत नहीं

दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर सेना का एक ड्रोन अचानक नीम के पेड़ से टकराकर गिर गया। थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि ड्रोन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे वह कंट्रोल से बाहर हो गया और गांव के अंदर आकर गिरा। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। फायरिंग रेंज से उड़ान के दौरान हुआ हादसाथाना प्रभारी के अनुसार, ड्रोन उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की बबीना फायरिंग रेंज से परीक्षण उड़ान पर था। सेना ड्रोन की क्षमता का परीक्षण कर रही थी। इसके लिए ड्रोन पर 20 किलो वजनी आटे की बोरी लादी गई थी। इस दौरान उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई और नयाखेड़ा गांव में नीम के पेड़ से टकरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्रोन को सुरक्षित घेरा बनाकर कब्जे में लिया और सेना को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सेना की टीम भी गांव में पहुंच गई और ड्रोन को अपने साथ ले गई। ड्रोन को देखने के लिए लगी भीड़ ड्रोन गिरने की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने लगे। सेना की टीम ने बाद में ड्रोन को सुरक्षित तरीके से हटाया और लोगों को वहां से हटाया गया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:27 pm

बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे आकाश अंबानी:10 मिनट तक विशेष पूजा की, 1 करोड़ रुपए दान दिए; बोले- दर्शन करके मन को शांति मिली

रिलायंस JIO के चेयरमैन आकाश अंबानी बुधवार रात करीब 8 बजे वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। बाबा के शिखर को नमन किया। गर्भगृह में विधि-विधान से 10 मिनट तक विशेष पूजा की। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया। दो ब्राह्मणों ने गर्भगृह के अंदर पूजन कराया। उन्हें बाबा का प्रसाद और रुद्राक्ष की माला, बाबा का अंगवस्त्र और चंदन के साथ प्रसाद भी दिया। पूजा करने के बाद आकाश अंबानी ने अर्चक को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा दी। साथ ही मंदिर ट्रस्ट को 1 करोड़ का चेक दान दिया। आकाश बोले- बाबा का धाम अद्भुत है आकाश अंबानी कार से उतर कर सीधे मंदिर गए। 30 मिनट बाद वह मंदिर से बाहर आए। जब वह बाहर निकले तो मंदिर में खड़े कुछ श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया। आकाश ने हर-हर महादेव बोलकर उनका अभिवादन किया। बाबा विश्वनाथ धाम परिसर से बाहर निकल कर प्रणाम किया। मंदिर से दर्शन के बाद आकाश अंबानी ने विश्वनाथ धाम की प्रशंसा की। कहा- बाबा का धाम अद्भुत है। फिर अपने निजी अंगरक्षकों के साथ निकल गए। मां गंगा की आरती की, हाथ जोड़कर प्रार्थना की आकाश अंबानी काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन कर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा सेवा निधि के अर्चकों द्वारा मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन कराया गया। मां गंगा से हाथ जोड़ कर प्रार्थना की। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र दिया गया। मोमेंटो से स्वागत किया। आकाश अंबानी द्वारा जल्द ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आने को कहा। आकाश अंबानी 8 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह काफिले के साथ सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बता दें कि आकाश अंबानी अभी आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं। पंजाब के खिलाफ खेलते हुए टीम को हार मिली और उनकी टीम प्लेआफ से बाहर भी हो गई है। ..................... यह खबर भी पढ़िए कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने इंजीनियर की नाक काटी, VIDEO, दांत से इतना तेज काटा कि अलग हो गई, प्लास्टिक सर्जरी होगी कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने रिटायर्ड इंजीनियर की नाक दांत से काट ली। वजह सिर्फ इतनी थी कि उनकी पार्किंग में किसी ने कार खड़ी कर दी थी। यह देखकर डिप्टी डायरेक्टर भड़क गया। उसने इंजीनियर को बुलाया और कहा- तुम सोसाइटी के सचिव हो, क्या देखते हो? इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। डिप्टी डायरेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंजीनियर की पिटाई की, फिर दांत से उनकी नाक काट ली। नाक कटकर अलग हो गई। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:27 pm

संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली रवाना:नागौर में स्वयं सेवकों को 4 बार पढ़ाया भारतीयता का पाठ, मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 3 दिन के प्रवास के बाद आज नागौर से रवाना हो गए। नागौर में भागवत कार्यकर्त्ता विकास वर्ग-प्रथम में शिरकत करने पहुंचे थे। मोहन भागवत ने यहां 3 दिन के प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों को 4 बार संबोधित किया। उन्हें संघ की रीति-नीतियों के बारे में जानकारी दी। संघ प्रमुख 25 मई की शाम को नागौर पहुंचे थे। नागौर स्थित शारदा बाल निकेतन 17 मई से 6 जून कार्यकर्त्ता विकास वर्ग-प्रथम चल रहा है। आज शाम करीब साढ़े 6 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर स्थित स्कूल से रवाना होकर मेड़ता पहुंचे। मेड़ता में बाबा नगर स्थित एक निजी आवास पर भागवत ने कुछ समय बिताया और इसके बाद मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जेड प्लस सिक्योरिटी होने के चलते भागवत का विशेष ख्याल रखा गया। नागौर एसपी व एडीएम भी भागवत की सुरक्षा में रहे। इससे पहले स्वयंसेवकाें को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि पंच परिवर्तन कार्यक्रम को सुचारू रूप से लागू कर समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध अर्थात स्वदेशी व कुटुंब प्रबोधन शामिल है। ‘नागरिक कर्तव्य बोध’ अर्थात कानून की पालना से राष्ट्र समृद्ध व उन्नत होगा। यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। स्वदेसी से तात्पर्य घर में भाषा, भूषा, भोजन, भजन, भ्रमण यह अपना होना चाहिए। इससे अपनी भाषा, खान-पान, पहनावा, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और खुद पर गर्व की अनुभूति होगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:26 pm

कौशाम्बी में स्टाम्प विनष्टीकरण:7.45 करोड़ कीमत के 10 से 25 हजार रुपए के पुराने स्टाम्प जलाकर किए गए नष्ट

कौशाम्बी कोषागार परिसर में बुधवार शाम को 7 करोड़ 45 लाख 80 हजार रुपए मूल्य के पुराने स्टाम्प जलाकर नष्ट किए गए। यह कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा गठित स्टाम्प विनष्टीकरण समिति की देखरेख में की गई। शासन ने स्टाम्प मैनुअल में संशोधन करते हुए 10 हजार से 25 हजार रुपए तक के भौतिक गैर न्यायिक स्टाम्पों को चलन से बाहर कर दिया है। इसी आदेश के तहत विभिन्न मूल्यवर्ग के स्टाम्प नष्ट किए गए। नष्ट किए गए स्टाम्पों में 10 हजार रुपए के 1054 स्टाम्प (कुल मूल्य 1.05 करोड़), 15 हजार रुपए के 1286 स्टाम्प (कुल मूल्य 1.92 करोड़), 20 हजार रुपए के 1000 स्टाम्प (कुल मूल्य 2 करोड़) और 25 हजार रुपए के 990 स्टाम्प (कुल मूल्य 2.47 करोड़) शामिल थे। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शालिनी प्रभाकर की उपस्थिति में यह कार्यवाही संपन्न हुई। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक अजेन्द्र सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबंधन महेन्द्र प्रताप मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक शिवांक सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:25 pm

वरिष्ठ नागरिक कानून में संपत्ति खाली कराने का अधिकार नहीं:लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा- सिर्फ सिविल कोर्ट कर सकती है ऐसे आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत किसी संपत्ति को खाली कराने का आदेश नहीं दिया जा सकता। न्यायालय ने देखा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे। इनमें उप-जिलाधिकारी और जिलाधिकारी वरिष्ठ नागरिकों की संपत्तियों को बेटे-बहू या अन्य लोगों से खाली कराने के आदेश दे रहे थे। इस मुद्दे को स्पष्ट करने के लिए तीन जजों की पीठ ने सुनवाई की। अधिकार सिर्फ सिविल कोर्ट का न्यायमूर्ति एआर मसूदी,न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की लार्जर बेंच ने स्पष्ट किया कि संपत्ति से जुड़े मामलों में आदेश देने का अधिकार सिर्फ सिविल कोर्ट को है। वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के तहत अधिकरण या अपीलीय अधिकरण को यह अधिकार नहीं है। संपत्ति को वापस वरिष्ठ नागरिक को दे सकता है हालांकि, कोर्ट ने एक अपवाद भी बताया। अधिनियम की धारा 23 के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति किसी को इस शर्त पर देता है कि वह उनकी देखभाल करेगा और वह व्यक्ति ऐसा नहीं करता, तो अधिकरण उस संपत्ति को वापस वरिष्ठ नागरिक को दे सकता है। सवेरा योजना शुरू की है कोर्ट ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने सवेरा योजना शुरू की है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिक या माता-पिता हेल्पलाइन नंबर 112 पर पंजीकरण करा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें इस नंबर से मदद मिल सकती है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:22 pm

रायपुर के मेडिकल-काम्प्लेक्स के पास होटल में भड़की आग...VIDEO:थिनर और मेडिकल इक्विपमेंट से तेजी से फैली लपटें,फर्नीचर और गद्दे जलकर राख,दमकल ने पाया काबू

रायपुर के मेडिकल काम्प्लेक्स के पास एक होटल में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक, आग गोल्डी लॉज नाम के होटल के नीचे एक मेडिकल दुकान में लगी। दुकान में थिनर और मेडिकल इक्विपमेंट रखे थे। जिसकी वजह से आग फैलकर ऊपर होटल तक पहुंच गई। जैसे ही आग ऊपर के कमरों तक पहुंची, वहां मौजूद गद्दे और फर्नीचर भी जलने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। हालांकि, मेडिकल शॉप और होटल के सामान लगभग पूरी तरह जल गए हैं। फिलहाल आग किन वजह से लगी यह साफ नहीं हो पाया है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:21 pm

भिंड में पत्रकार से मारपीट का मामला:दिल्ली हाईकोर्ट ने दी दो माह की सुरक्षा; एसपी पर लगे थे पिटाई के आरोप

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एसपी पर पत्रकार से मारपीट का आरोप लगा था। मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पत्रकार अमरकांत सिंह चौहान को दो माह की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। अमरकांत सिंह एक न्यूज चैनल के भिंड ब्यूरो प्रमुख हैं। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की एकल पीठ ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि चौहान को आगामी दो महीने तक सुरक्षा दी जाए और इस दौरान वह अन्य कानूनी विकल्पों के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं। पत्रकार ने बताया था जान का खतरा याचिकाकर्ता ने अदालत में कहा कि 1 मई को भिंड के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने उन्हें अपने चैंबर में चाय पर बुलाया और वहां कथित तौर पर उनके साथ शारीरिक रूप से मारपीट की। याचिका में यह भी दावा किया गया कि उस दौरान न्यूज पोर्टल चलाने वाले पत्रकार शशिकांत गोयल और अन्य कई पत्रकार भी मौजूद थे। दिल्ली में की गई शिकायत लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर अमरकांत सिंह और शशिकांत गोयल 19 मई को दिल्ली पहुंचे और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाई। याचिका में कहा गया कि अगर वह भिंड लौटते हैं, तो उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। दिल्ली पुलिस ने जताई आपत्ति, कोर्ट ने कहा- अधिकारों की रक्षा जरूरी दिल्ली पुलिस की ओर से याचिका का विरोध किया गया, लेकिन अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 19(1) के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं पेशे के अधिकार का हवाला देते हुए पत्रकार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि दिल्ली स्थित पुलिस थाने को पत्रकार का ठिकाना बताया जाए और उनका नंबर बीट अधिकारी तथा स्टेशन हाउस ऑफिसर के साथ साझा किया जाए। पुलिस-पत्रकार मे तनातनी मई की शुरुआत में भिंड के तीन पत्रकारों अमरकांत सिंह चौहान, शशिकांत गोयल और प्रीतम सिंह राजावत ने आरोप लगाया था कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भीतर उनके साथ मारपीट की गई। हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:17 pm

हाथों में किताब लेकर सड़कों पर दौड़े NSUI के कार्यकर्ता:मुख्यमंत्री के काफिले को भी रोकने का प्रयास,दर्जनभर से अधिक को हिरासत में लिया गया

रायपुर के तेलीबांधा में बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने हाथों में किताब लेकर युक्तियुक्तकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले को भी रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा में गिरावट और सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हुए तथाकथित भ्रष्टाचार पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए। बच्चों की शिक्षा के साथ सरकार कर रही खिलवाड़ एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीण और गरीब के बच्चों की शिक्षा में बाधा आएगी। वहीं IGKV में हुए करोड़ों रुपए के कथित घोटाले पर भी सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है। इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया पुलिस ने हेमंत पाल (प्रभारी महामंत्री), प्रदेश सचिव कुणाल दुबे पुनेश्वर लहरे (वाइस चेयरमैन), अनुज शुक्ला (उत्तर विधानसभा अध्यक्ष), गावेश साहू (छाया पार्षद), रजत ठाकुर (महासचिव), ओज प्रकाश पांडे, अंकित बंजारे, हिमांशु तांडी, शैलेन्द्र साहू, अभिषेक सोनी, असलान शेख, आलोक खरे, विनय साहू, इंडिया घृतलहरे, आकाश दुबे, विक्की साहू, पियूष साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। हालांकि, इन सभी को अब छोड़ दिया गया है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:14 pm

वाराणसी एयरपोर्ट से 14 घंटे लेट उड़ी मुंबई की फ्लाइट:200 यात्रियों ने टर्मिनल में काटी पूरी रात, विमान कंपनी के कर्मियों से तकरार

वाराणसी से मुंबई जाने वाले 200 यात्रियों ने मंगलवार की रात एयरपोर्ट के टर्मिनल में काटी। विमान यात्रा के लिए यात्रियों को 14 घंटे इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रवाना किया गया। मंगलवार रात उड़ने वाली फ्लाइट ने बुधवार दोपहर उड़ान भरी। विमान की खराबी और इंतजार के चलते यात्रियों की विमान कंपनी कर्मचारियों से कई बार नोकझोंक भी हुई। कंपनी क्रू-मेंबर को देखकर यात्रियों ने उन पर भी भड़ास निकाली। यात्री दूसरे विमान से मुंबई भेजे जाने को लेकर अड़े थे और कंपनी उसी विमान को ठीक कराकर रवाना करने की बात कर ही थी। यात्री बुधवार शाम सकुशल मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे लेकिन इसकी कई शिकायत विमानन मंत्रालय से की गई। बाबतपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को रात्रि में मुंबई जाने वाला स्पाइस जेट का विमान SG-508 को 11:15 बजे रवाना होना था। वाराणसी से मुंबई उड़ान भरने के लिए तैयार था और टर्मिनल में यात्रियों को चेक इन कराया जा रहा था। यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद रनवे पर लाया तो पायलट को विमान में तकनीकी खराबी नजर आई और पायलट ने ग्राउंड स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद रनवे से हटाकर विमान को ग्राउंड कर दिया । यात्रियों को विमान से उतारने के बाद इंजीनियरों की टीम विमान को ठीक करने में जुटी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली ।बुधवार को सुबह विमान का पार्ट्स दिल्ली से मंगाया गया तब जाकर विमान बनकर ठीक हुआ और 14 घंटे लग गए। मंगलवार रात की फ्लाइट बधवार दोपहर 14 घंटे की देरी से दोपहर 1:40 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई। इस बीच यात्रियों ने हंगामा काटा और विमान कर्मियों में तीखी नोक झोंक हुई कुछ यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करवा लिया। शेष 165 यात्री विमान ठीक होने के बाद दोपहर में रवाना हुए । स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात्रि में मुंबई जाने से पूर्व विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी कुछ पार्ट्स बदलने थे जो रात में नहीं आ सके। सुबह पार्ट्स बदले जाने के बाद विमान को दोपहर 1:40 बजे 165 यात्रियों के साथ मुंबई के लिए रवाना किया गया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:12 pm

अधिवक्ता के बेटे ने युवक को मारी गोली:कमर में लगी गोली हुई आर-पार, आरोपी फरार

बलरामपुर के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब 7 बजे 25 वर्षीय राजन वर्मा जब गांव से अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के ही युवक अनुपम यादव ने उस पर गोली चला दी। घायल की मां सुगना देवी के अनुसार, एक व्यक्ति उनके बेटे को पकड़कर ला रहा था। इसी दौरान अनुपम यादव दौड़ता हुआ आया और कट्टे से गोली मार दी। गोली राजन की कमर में लगी। शरीर को पार कर गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। राजन ने बताया कि वह गांव में गुटखा खरीदने गया था। लौट रहा था। सुगना देवी के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि, गोलीकांड की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार राजन की हालत गंभीर है। आरोपी अनुपम यादव के पिता बलरामपुर न्यायालय में वकील हैं। अनुपम वहीं मुंशी के रूप में कार्यरत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:10 pm

बदायूं में स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:डार्क रूम सहायक ने महिला के बकाया वेतन के लिए मांगे 17 हजार रुपये

बदायूं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक में तैनात डार्क रूम सहायक सुनील कुमार को सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई 28 मई 2025 को बदायूं शहर में डीएम रोड स्थित कमला मेडिकल स्टोर के पास की गई। सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बदायूं के कक्ष संख्या 22 में लिपिक संजय के सहायक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने एक महिला कर्मचारी से उसके पांच महीने के रुके हुए वेतन के भुगतान के लिए 17 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़िता ने इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करे तो आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:09 pm

लखनऊ में तालाब से मिला नवजात बच्ची का शव:सुशांत गोल्फ सिटी के पास झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सरसवां गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की सुबह तालाब के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी ने बच्ची के शव को तालाब के किनारे बासकोठी और झाड़ियों के बीच फेंक दिया था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:08 pm

गाजियाबाद में महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरफ्तार:पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा भी पकड़ा; हथियार और लूट का माल बरामद

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। दोनों आरोपी विशाल नाम के हैं और थाना लिंक रोड क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस टीम वैशाली सेक्टर 5/6 की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। एक बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार, कारतूस, चोरी की सोने की चेन और मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि दोनों गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग करते थे। चोरी का माल दिल्ली में बेच देते थे। दो दिन पहले इन्होंने वसुंधरा में एक महिला की चेन छीनी थी। दोनों के खिलाफ गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:06 pm

लखनऊ में एटीएम कार्ड मशीन में फंसा:जालसाजों ने खाते से एक लाख रुपए निकाले, 5 बार में की ट्रांजैक्शन

मोहनलालगंज के शिवढरा निवासी नीलम के एचडीएफसी बैंक खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपए निकाल लिए। बुधवार को नीलम के पति सिबलू मोहनलालगंज कस्बे के बाला जी मंदिर गेट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इसके बाद जालसाजों ने कार्ड निकालकर खाते से पांच अलग-अलग ट्रांजैक्शन में बीस-बीस हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद धोखाधड़ी का पता चला। नीलम ने कस्बा चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:05 pm

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा:श्रावस्ती कोर्ट ने 70 हजार का लगाया जुर्माना

श्रावस्ती में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया। अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी विनोद वर्मा उर्फ नगई को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी पर 70 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामला थाना कोतवाली भिनगा का है। आरोपी विनोद वर्मा ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत निपटाया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक और जिला शासकीय अधिवक्ता ने मिलकर मामले की पैरवी की। आरोपी धोबियन पुरवा दाखिला एलहवा का रहने वाला है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:04 pm

डोडाचूरा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार:4.93 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, तीन जिलों में वांछित था आरोपी

प्रतापगढ़ पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी भुरालाल लबाना (45) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया-22 दिसंबर 2023 को पुलिस टीम झांसडी में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान सोहनपुर की तरफ से एक सफेद पिकअप आई। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भाग निकला। संचई गांव की तरफ भागते समय कच्चे रास्ते पर गाड़ी पलट गई। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के कट्टों में 492.850 किलोग्राम डोडाचूरा मिला। इस मामले में थाना प्रतापगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की पूछताछ में भुरालाल ने पिकअप में डोडाचूरा भरवाना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ के डूंगला थाने और बांसवाड़ा के मोटा गांव थाने में भी डोडाचूरा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 10:02 pm

हांसी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन:रोड जाम कर लगाया धरना, जेई के आश्वासन के बाद हटे

हिसार के हांसी शहर के वार्ड नंबर 4 में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया है। बुधवार शाम को इलाके की महिलाओं और पुरुषों ने लाल सड़क पर प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद और जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जल संकट का स्थायी समाधान न होने पर आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद अजय सैनी ने बताया कि वार्ड 4 के लोग पिछले एक साल से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। कई बार अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। सर्दियों में भी पानी की कमी खेल रहे थे। जल्द समस्या के समाधान होगा- जेईप्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही, वार्ड की पार्षद शकुन्तला सैनी ने कहा कि पानी के बिना घर चलाना मुश्किल हो गया है। नहाना-धोना तो दूर, पीने के पानी के लिए भी आस-पड़ोस में भटकना पड़ता है। बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मौके पर पहुंचे जल आपूर्ति विभाग के जेई योगेश धमीजा ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पानी आपूर्ति में आ रही तकनीकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी। जेई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद रास्ता खोला और सामान्य यातायात बहाल हुआ। हालांकि लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:59 pm

जल संरक्षण के लिए नई पहल:जांजगीर-चांपा में मोर गांव-मोर पानी अभियान शुरू, ग्रामीणों ने ली जल बचाने की शपथ

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जल संरक्षण को लेकर मोर गांव-मोर पानी महाअभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में यह अभियान गांव-गांव में चल रहा है। बलौदा विकासखंड के ग्राम सोनबरसा में चतुरिया नाला के पास मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस शपथ में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, महिला समूह और श्रमिक शामिल हुए। बसंतपुर और अकलतरा जनपद पंचायत के बरपाली में ग्रामीणों ने 'जल है तो कल है' का नारा दिया। अभियान में वर्षा जल संचयन की दी जा रही जानकारी इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जल बचाने के साथ-साथ समाज में जल के विवेकपूर्ण उपयोग की आदत विकसित करना है। साथ ही पारंपरिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन भी इसका लक्ष्य है। अभियान में वर्षा जल संचयन की जानकारी दी जा रही है। भूजल स्तर में गिरावट रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को मानसून के पहले और बाद में भूजल स्तर का रिकॉर्ड रखना होगा। वृक्षारोपण और भूजल दोहन में कमी पर जोर दिया जा रहा है। सामुदायिक भागीदारी से जल संरक्षण को जनआंदोलन का रूप दिया जा रहा है। यह अभियान जिले में जल आधारित आजीविका को बढ़ावा दे रहा है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:58 pm

हाटपीपल्या में 190 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन:सीएम ने किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व; बोले- किसानों को 5 रुपए में देंगे बिजली कनेक्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को देवास के हाटपीपल्या में 60 करोड़ रुपए के 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 130 करोड़ रुपए के 65 कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। बजरंग चौराहे से मेला ग्राउंड तक निकली तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री विशेष रथ पर सवार थे। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं और विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा की गई। सभी धर्म और समाज के लोगों ने राष्ट्रीय एकता की भावना से यात्रा में हिस्सा लिया। हाटपीपल्या के लोगों को मिलेगा नर्मदा जल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सीएम ने कहा कि नर्मदा जल से अब हाटपीपल्या क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल और किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।उन्होंने बताया कि इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर का मक्सी, धार और बदनावर को मेट्रोपॉलिटन जोन में शामिल किया गया है। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 5 रुपए में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की। अक्टूबर में भोपाल में लगेगा बड़ा कृषि मेला मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई क्षेत्र 2003 के 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर हो गया है। किसानों से 2,600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा गया है। कृषि मेलों के माध्यम से किसानों को उन्नत बीज और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अक्टूबर में भोपाल में बड़ा कृषि मेला आयोजित किया जाएगा। गोपालन को बढ़ावा देने के लिए 25 से अधिक गाय पालने वाले किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए नगर निगमों को 10 हजार पशुओं की क्षमता वाली गौशालाओं के निर्माण के लिए राशि दी जा रही है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओंकारेश्वर तीर्थ के विकास हेतु 2,250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित किया गया है। सलकनपुर, दतिया, नलखेड़ा, मैहर सहित 19 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की गई है। जल्द ही प्रदेश में सुगम बस सेवा भी शुरू की जाएगी। पीएम के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने हाटपीपल्या के नागरिकों को 31 मई को भोपाल में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मनोज चौधरी, गायत्री राजे पवार, डॉ. राजेश सोनकर, मुरली भंवरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:56 pm

नरसिंहगढ़ में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन:12 जोड़े वैदिक रीति से विवाह सूत्र में बंधे, विधायक मोहन शर्मा ने दी शुभकामनाएं

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ नगर के मेला मैदान में मंगलवार को मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला संगठन के बैनर तले सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में समाज के 12 नवयुगल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे गणेश पूजन और अजमीढ़ जी महाराज की आराधना के साथ हुई। दोपहर 12:30 बजे पारंपरिक वर निकासी निकाली गई, जिसे देखने समाजजन उमड़ पड़े। दोपहर 2 से 5 बजे तक वरमाला और पाणिग्रहण संस्कार हुए, जबकि शाम 6 बजे विदाई समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और समाज की भावनाओं को व्यक्त किया गया। अतिथियों का स्वागत सम्मान भी हुआ। विधायक समेत कई समाजजन शामिल हुए इस आयोजन में राजगढ़ जिले सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग पहुंचे। नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने विवाह स्थल पर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सामूहिक विवाह परंपरा की सराहना की। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:54 pm

डबवाली में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:जलघर के पास शव पड़ा मिला, 16 दिन में तीसरा मामला

सिरसा में युवक नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। जलघर के पास 26 वर्षीय अर्शदीप का शव मिला। वह पिछले तीन सालों से नशे का आदी था। घटना डबवाली के अबूबशहर गांव की है। मृतक के बड़े भाई गुरलाभ सिंह ने बताया कि अर्शदीप 20 दिन पहले ही बीकानेर से गांव लौटा था। वहां वह मजदूरी कर रहा था। परिवार को लगा था कि उसने नशा छोड़ दिया है। डबवाली में उसका इलाज भी चल रहा था। डॉक्टर नियमित रूप से परिवार से उसकी स्थिति की जानकारी लेते थे। गुरलाभ ने बताया कि अर्शदीप की शादी के लिए रिश्ते आते थे। लेकिन नशे की लत के कारण वह खुद मना कर देता था। परिवार भी नहीं चाहता था कि किसी लड़की की जिंदगी खराब हो। घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे की है। दो युवकों ने अर्शदीप की मौत की सूचना दी। जलघर से सीरिंज भी बरामद हुई है। गुरलाभ के अनुसार, गांव में नशीली गोलियां आसानी से उपलब्ध हैं। कई लोग इनकी बिक्री कर रहे हैं। अबूबशहर गांव में पिछले 16 दिनों में नशे से यह तीसरी मौत है। अर्शदीप गोलियों का घोल बनाकर इंजेक्शन लगाता था।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:51 pm

हरियाणा में छात्रों को मिली बड़ी सौगात:रोडवेज और प्राइवेट बसों में कर सकेंगे 150 किलोमीटकर तक फ्री सफर, दिया जाएगा पास

हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। भिवानी के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि यह सुविधा हरियाणा रोडवेज और निजी परमिट वाली सभी बसों में लागू है। विद्यार्थियों को प्रतिमाह 150 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए मुफ्त बस पास दिया जाएगा। स्थानीय बस स्टैंड के ड्यूटी इंचार्ज कर्मबीर भाकर के अनुसार, यह सुविधा सरकार से मान्यता प्राप्त राज्य बोर्डों और विश्वविद्यालयों से संबद्ध स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है। हरियाणा रोडवेज में पहले से ही महिलाओं, सेवारत सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष यात्रा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही जारी है और अब प्राइवेट बसों में भी यह सुविधा उपलब्ध है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:48 pm

धमतरी पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका:केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की, सुशासन तिहार में जिले की पहली रैंक पर खुशी जताई

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को धमतरी पहुंचे। लोहरसी स्थित विश्राम गृह में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान जिले में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। एसपी सूरज सिंह परिहार से जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। राज्यपाल ने नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुशासन तिहार में मिले 2.27 लाख से अधिक आवेदन सुशासन तिहार अभियान की प्रगति पर कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2.27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 99 प्रतिशत से अधिक का निराकरण कर दिया गया है। समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। आवेदनों के निराकरण में धमतरी जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। यह जानकर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। महापौर ने की राज्यपाल से धमतरी नगर विकास पर चर्चा संक्षिप्त प्रवास पर धमतरी पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका से महापौर रामू रोहरा ने भी सौजन्य भेंट की। विश्राम गृह पहुंच महापौर ने राज्यपाल से धमतरी नगर विकास पर चर्चा की और आगामी विकास योजनाओं के बारे में बताया। राज्यपाल ने अभी चल रहे सुशासन तिहार के बारे में भी फीडबैक लिया। महापौर रोहरा ने बताया कि धमतरी नगर में मिले आवेदनों में से लगभग 99 प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है। बाकी आवेदनों पर कार्रवाई कर स्वीकृति आदि औपचारिकताओं के लिए राज्य स्तरीय कार्यालयों को भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:47 pm

भोपाल में 11 मीट दुकानें और एक फैक्ट्री सील:खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने पर जुर्माना; अतिक्रमण भी हटाया

भोपाल नगर निगम ने बुधवार को 4 बड़ी कार्रवाई की। अवैध रूप से खुली 11 मीट दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं, खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने और अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई। जोन नंबर-20 के अंतर्गत एयरपोर्ट एवं आसपास के क्षेत्रों में मीट का विक्रय करने वालों के लाइसेंस चेक किए गए। बिना लाइसेंस अवैध व अनाधिकृत रूप से मीट बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 दुकानें सील की गई। निगम अमले ने चेतावनी भी दी कि पुनः बिना लाइसेंस मीट विक्रय करते पाये जाने पर और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। 4 दवा विक्रेताओं से वसूला 10 हजार का जुर्मानाजोन नंबर-5 के अमले ने ताजुल मसाजिद के आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों को तलाश कर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की। निगम अमले ने खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले जीत मेडिकल पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन वसूल किया। साथ ही 3 अन्य दवा विक्रेताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई कर कुल 10 हजार रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की। 35 पशुओं को कांजी हाउस भेजानिगम के गोवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने बुधवार को सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 35 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा, जबकि 20 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई। हांका पार्टी ने 10 पशुओं को सड़कों से हांका। यह कार्रवाई बैरागढ़, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, कलेक्टर कार्यालय, वीआईपी रोड, कमला पार्क, श्यामला हिल्स, माता मंदिर, पिपलानी, अवधपुरी, अन्ना नगर, हबीबगंज, जंबूरी मैदान, खजूरी आदि इलाकों में की गई। बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री सीलअतिक्रमण निरोधक दस्ते ने दाता कॉलोनी क्षेत्र में बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री को भी सील किया। वहीं, शिवनगर, 80 फिट रोड, एमपी नगर जोन-01, कोलार नहर, न्यू मार्केट इंडियन कॉफी हाउस, न्यू मार्केट नो व्हीकल जोन, लिंक रोड नं-1, 2 और 3, नेहरू नगर, दाता कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर, कराेंद देवकी नगर, रेतघाट, कमला पार्क, कोलार मंदाकिनी चौराहा, सिग्नेचर 99, जेके हॉस्पिटल, दानिश चौराहा, अन्ना नगर, कॅरियर कॉलेज, जंबूरी मैदान, जंबूरी रोड, जिंसी चौराहा चौकी, अशोका गार्डन आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया गया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:45 pm

डबवाली में मनी ट्रांसफर संचालक ने महिला से की ठगी:अंगूठा लगवा कर कैश निकाला, संचालक बोला- फोन किया, उठाया नहीं

डबवाली के कॉलोनी रोड पर मनी ट्रांसफर संचालक प्रेम कुमार पर एक ग्रामीण महिला के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगे है। शेरगढ़ गांव की सीमा देवी, जो स्कूल में मिड-डे मील का काम करती हैं, को 10 मई को पैसों की जरूरत थी। सीमा देवी अपने बेटे की सलाह पर मनी ट्रांसफर संचालक प्रेम कुमार के पास गईं। प्रेम कुमार ने उनसे दो बार अंगूठा लगवाया और केवल 2,500 रुपए दिए। कुछ दिन बाद जब सीमा देवी अपने बेटे संदीप के साथ सीएससी पर बिल भरने गईं, तो उन्हें खाते में राशि कम होने का पता चला। इसके बाद मां-बेटे ने डबवाली के पीएनबी बैंक में पासबुक अपडेट करवाई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि 10 मई को एक ही दिन में दो बार पैसे निकाले गए थे, जिससे कुल 5,000 रुपए खाते से गायब हो गए। जब सीमा देवी और उनका बेटा प्रेम कुमार के पास पहुंचे, तो उसने पहले अतिरिक्त पैसा निकालने से इनकार किया। सबूत दिखाने पर वह चेकिंग का बहाना बनाने लगा। संदीप के अनुसार, प्रेम कुमार ने उन्हें तीन दिन तक चक्कर कटवाए। शुक्रवार को जब वे दोबारा आए, तो उसने फिर झूठ बोला कि वह उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहा था। संचालक बोला- महिला को फोन किया, उठाया नहींजब सीमा देवी और संदीप ने पुलिस में जाने की धमकी दी, तब प्रेम कुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनके 5,000 रुपए वापस लौटा दिए। संदीप ने कहा कि उनकी मां अनपढ़ और सीधी-सादी हैं, और संचालक ने जानबूझकर उनके खाते से पैसे निकाले। उन्होंने ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्वाइंट वेंचर मनी ट्रांसफर के संचालक प्रेम कुमार ने इस संबंध में कहा कि जब उन्होंने जांच की थी, तो खाते में अधिक पैसे पाए गए थे, जो उन्होंने शुक्रवार को लौटा दिए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर फोन करके सूचना देने का प्रयास भी किया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:42 pm

अशोकनगर में कल 4 घंटे बिजली कटौती:सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हिरिया कॉलोनी समेत कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी

अशोकनगर में कल यानी 29 मई को 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक के अनुसार 33/11 केवी शंकरपुर उपकेंद्र पर जरूरी रखरखाव कार्य किया जाएगा। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रस्तावित है। इस दौरान कई मोहल्लों और इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान हिरिया कॉलोनी, नगेश्री चौराहा, मगरदा, ईदगाह मोहल्ला आरोन रोड, अंबेडकर भवन और बाल्मिक मोहल्ला समेत आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यक हुआ तो बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:39 pm

मिठाई चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को बंधक बनाया:एसएसपी के संज्ञान के बाद दो दुकानदारों पर केस दर्ज, तलाश जारी

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में धनेटा फाटक के पास मिठाई चोरी का एक मामला सामने आया है। रविवार की आधी रात को दो नाबालिग बच्चों को मिठाई चोरी के आरोप में पकड़ा गया। दो दुकानदारों ने बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। दुकानदारों ने बच्चों को पकड़कर उनके हाथ बांध दिए। उन्हें रातभर दुकान में बंद रखा। इस दौरान बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। दोनों बच्चे मीर गंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:38 pm

एंबुलेंस सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:बिलासपुर कलेक्टर की चेतावनी- कॉल नहीं उठाने वाली कंपनियों का लाइसेंस होगा रद्द

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस को कॉल मिलते ही तुरंत मरीजों तक पहुंचना होगा। देरी या कॉल नहीं उठाने पर निजी कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने चिरायु योजना के तहत सभी स्कूली और आंगनबाड़ी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 20 प्रतिशत बच्चे स्वास्थ्य परीक्षण से वंचित रह गए थे। इस योजना के तहत गत वर्ष लगभग साढ़े 3 हजार बच्चों का गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज किया गया। बैठक में आयुष्मान कार्ड की पहुंच बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। जिले के सभी 42 कॉलेजों में शिविर लगाकर छात्रों की मदद से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले पालक सम्मेलन में एनीमिया की जांच भी की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, डीईओ डॉ. अनिल तिवारी और डीपीओ सुरेश सिंह मौजूद रहे। वय वंदन योजना की प्रगति पर जताया असंतोष कलेक्टर ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के कार्ड निर्माण की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से सरकारी अस्पताल में इलाज करने पर अस्पताल सहित डॉक्टरों और स्टाफ को भी फायदा है। इसलिए विनम्र व्यवहार और सेवाभाव से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। कोटा, मस्तुरी, तखतपुर में जन औषधि केंद्र खुलेंगे उन्होंने कोटा, मस्तुरी और तखतपुर सामुदायिक अस्पताल में भी जन औषधि केन्द्र खोलने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बरसात के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति उन्होंने अमले को अलर्ट रहने कहा। जिला प्रशासन को इस तरह के किसी बीमारी की सूचना सरकारी तंत्र से तुरंत प्राप्त होना चाहिए। डायलिसिस में जिला अव्वल बैठक में सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि जीवनधारा योजना के क्रियान्वयन में जिला अस्पताल अव्वल स्थान पर है। प्रतिदिन 13 मशीनों से लगभग 50 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य डॉक्टरों और कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:38 pm

16 साल से खाली पड़े हैं काशीराम योजना के फ्लैट:मेरठ में कांग्रेस प्रदेश सचिव ने आवंटन की मांग को लेकर दिया धरना

मेरठ के कस्बा किठौर में काशीराम आवास योजना के फ्लैटों के आवंटन को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। प्रदेश सचिव मास्टर आसिफ ने बताया कि 2009 में बसपा सरकार के दौरान गरीबों के लिए यह योजना शुरू की गई थी। करोड़ों रुपए की लागत से बने इन फ्लैटों का आज तक आवंटन नहीं किया गया है। मास्टर आसिफ के अनुसार फ्लैटों की स्थिति जर्जर हो रही है। लोगों ने इन्हें कूड़ाघर में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरने में शामिल एडवोकेट शोएब जुल्फिकार ने कहा कि नगर पंचायत को इन फ्लैटों की उचित देखरेख करनी चाहिए। संबंधित विभाग से पत्राचार कर इनके इस्तेमाल का निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल के पास कूड़ा न डालने और इसके लिए ऑप्शनल व्यवस्था करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक फ्लैटों का आवंटन नहीं होता, उनका धरना जारी रहेगा। सैकड़ों लोगों के साथ नहर के पास चल रहे इस धरने में गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:36 pm

गर्दन की हड्डियों की बीमारी से बचाव जरूरी:30 की उम्र से पहले भी दिख रहे सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के लक्षण, जानें बचाव के उपाय

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज द्वारा बुधवार शाम को सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस पर जन-जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। न्यूरो और स्पाइनल सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. अमिताभ गोयल ने बताया कि यह बीमारी बढ़ती उम्र के साथ रीढ़ की हड्डियों के घिसने से होती है। इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों में गर्दन में अकड़न और दर्द शामिल हैं। साथ ही सिर के पिछले हिस्से में सिरदर्द होता है। गर्दन घुमाने पर आवाज़ आती है। हाथों में झुनझुनी या सुन्नता महसूस होती है। डॉ. गोयल ने बताया कि बढ़ते स्क्रीन टाइम और गलत बैठने की आदतों के कारण यह समस्या 30 साल से कम उम्र के लोगों में भी दिख रही है। बचाव के लिए सही बॉडी पोस्चर जरूरी है। स्क्रीन देखते समय बीच-बीच में ब्रेक लें। गर्दन और कंधे की नियमित एक्सरसाइज करें। प्रारंभिक अवस्था में फिजियोथेरेपी और दवाइयों से राहत मिल सकती है। अगर पारंपरिक इलाज से आराम नहीं मिलता या हाथ-पैरों में कमजोरी बढ़ती है, तो सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। मिनिमल-इनवेसिव तकनीक से की जाने वाली स्पाइनल सर्जरी से मरीजों को जल्द रिकवरी में मदद मिलती है। सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की ओर से मंगलवार को एक जन-जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के न्यूरो और स्पाइनल सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. अमिताभ गोयल ने इस बीमारी के लक्षण, कारण, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. गोयल ने बताया कि यह एक डीजेनेरेटिव (अपक्षयी) स्थिति है जो आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ रीढ़ की हड्डियों के घिसने के कारण उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा, सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस एक आम लेकिन अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्या है, जो यदि समय रहते पहचानी न जाए तो गंभीर न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं का कारण बन सकती है। ये लक्षण नजरअंदाज न करें गर्दन में अकड़न और दर्द, सिर के पिछले हिस्से में सिरदर्द, गर्दन घुमाने पर आवाज़ आना, और हाथों में झुनझुनी या सुन्नता – ये सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं। डॉ. गोयल ने कहा कि इन संकेतों को पहचानना और समय रहते चिकित्सा परामर्श लेना बेहद जरूरी है।बचाव है बेहतर इलाजडॉ. गोयल के अनुसार, सही बॉडी पोस्चर बनाए रखना, स्क्रीन देखने के दौरान ब्रेक लेना, गर्दन और कंधे की नियमित एक्सरसाइज़ करना, और कार्यस्थल को एर्गोनोमिक बनाना इस स्थिति से बचने के प्रमुख उपाय हैं। उन्होंने कहा, “सक्रिय जीवनशैली और स्वस्थ वजन बनाए रखने से रीढ़ पर दबाव कम होता है, जिससे यह समस्या टल सकती है।” अब कम उम्र में भी दिख रहे लक्षण बढ़ते स्क्रीन टाइम, गलत बैठने की आदतों और निष्क्रिय जीवनशैली के चलते यह समस्या अब 30 की उम्र से पहले ही लोगों को प्रभावित कर रही है। डॉ. गोयल ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में फिजियोथेरेपी और उचित दवाइयों से मरीजों को राहत मिल सकती है। सर्जरी की भी है जरूरत उन्होंने यह भी कहा कि जब पारंपरिक इलाज से राहत नहीं मिलती या मरीज को हाथों-पैरों में कमजोरी, सुन्नता और चलने में दिक्कत होने लगे तो सर्जरी आवश्यक हो जाती है। आजकल मिनिमल-इनवेसिव तकनीक से की जाने वाली स्पाइनल सर्जरी से मरीजों को तेजी से आराम और जल्दी रिकवरी मिलती है। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज द्वारा आयोजित यह सत्र लोगों को गर्दन से जुड़ी इस आम लेकिन महत्वपूर्ण बीमारी के प्रति सजग करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:35 pm

शादी में शामिल होने आए व्यक्ति की मौत:जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनोरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक की पहचान राम भरत (40) पुत्र ब्रह्मादीन जाटव निवासी महतबानी के रूप में हुई है, जो अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महतवानी गांव निवासी राम भरत अपने भतीजे की बारात में शामिल होने के लिए ग्राम दिरावटी प्रताप सिंह के आए थे। पूरे घर में खुशी का माहौल था। इसी बीच बुधवार को कोंच कोतवाली के मनोरी के एक सुनसान स्थान पर राम भरत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव को देखते ही गांव में सनसनी फैल गई और शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव का परीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। मृतक के परिजनों ने बताया कि राम भरत रात में शादी समारोह में शामिल थे और सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन सुबह उनका शव मिलने से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है, लेकिन मौत की वजह जानना जरूरी है। वहीं, कोंच कोतवाली पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:34 pm

शॉर्ट सर्किट से खाद की दुकान में आग:2.57 लाख की नकदी समेत सारा सामान जला

रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में साई राम ट्रेडर्स नाम की खाद और दवाई की दुकान में पानी की मोटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के मालिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है। आग लगने के बाद परिवार को मुश्किल से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने से दुकान में रखी 2 लाख 57 हजार रुपए की नकदी और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:32 pm

संभल में हत्या के दोषी को उम्रकैद:15 साल पुराने मामले में फैसला, कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगाया

मुरादाबाद के एडीजे कोर्ट ने संभल के चंदौसी तहसील के किसौली गांव में 2010 में हुई हत्या के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी यादवेन्द्र को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामला चुनावी रंजिश का है। 2010 में किसौली गांव के रामचंद्र की हत्या कर दी गई थी। कोतवाली बहजोई पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी यादवेन्द्र (प्रथम सिंह का पुत्र), मनोज (सत्यपाल का पुत्र), सोमपाल (गजराम का पुत्र) और यशपाल (ओमप्रकाश का पुत्र) पर केस दर्ज किया गया था। एडीजीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों मनोज, सोमपाल और यशपाल की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अब कोर्ट ने एकमात्र जीवित आरोपी यादवेन्द्र को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:32 pm

इंदौर में टाटा स्टील के पास रूई फैक्ट्री में आग:तीन घंटे से काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम, आग पर बारिश भी बेअसर

इंदौर में इंदौर वायर चौराहे पर स्थित टाटा स्टील फैक्ट्री के पास बुधवार शाम एक रूई फैक्ट्री में आग लग गई। आग के चलते यहां काफी नुकसान हुआ। सूचना के करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। यहां नगर निगम की तरफ से समय पर टैंकर की व्यवस्था कराई गई। फायर टीम के मुताबिक अभी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं किया गया है। अंदर से अभी भी धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक बुधवार शाम टाटा स्टील के पास एक रूई फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद कंट्रोल रूम से फायर टीम को भेजा गया। रूई का कच्चा मटेरियल होने के चलते हवा में काफी धुआं फैला हुआ है। बताया जाता है कि नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने खुद वायरलेस सेट पर कर्मचारियों को जल्द वहां टैंकर पहुंचाने के आदेश दिए थे। यहां आग लगे करीब तीन घंटे के लगभग हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री के बंगले के सामने है फैक्ट्रीकिला मैदान के यहां जिस रूई फैक्ट्री में आग लगी वह कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले के सामने ही है। तेज हवा के चलते आग ने भीषण रूप ले लिया था। इससे ट्रैफिक भी बाधित हुआ। बारिश के बावजूद आग कम नहीं हुई।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:31 pm

पाली में राहत की बरसात:दिन में गर्मी ने सताया शाम ढलने के बाद बरसे बदरा

दिन भर की तेज गर्मी के बाद शाम को पाली में राहत के बादल बरसे जिससे मौसम सुहाना हो गया लेकिन लाइट गुल होने से लोग परेशान हो गए। पाली शहर में शाम को तेज हवा के बाद हल्की बरसात हुई। उसके बाद रात करीब सवा आठ बजे फिर से तेज बरसात शुरू हुई। जिले के सोजत, रोहट सहित कई क्षेत्रों में बरसात तेज बरसात हुई। जिसे गर्मी से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। बता दे कि आज बुधवार को पाली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। 13 KM प्रति घंटे की स्पीड से हीट वेव चली। ऐसे में दोपहर के समय घरों से निकलने वाले लोगों को गर्मी से काफी परेशान होना पड़ा। शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चली और फिर बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। पाली शहर सहित जिले में कई जगह अच्छी बरसात हुई।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:31 pm

एसपी दीपक भूकर का कानून तोड़ने वालों को अल्टीमेटम:शहर की सड़कों पर उतरी पुलिस, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

उन्नाव में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस टीम ने थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मुख्य बाजार, सड़क किनारे के ठेले, बैंक चौराहा, बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों का दौरा किया। गश्त के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि शांति और सुरक्षा हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने बताया कि इस तरह की गश्त नियमित रूप से की जाएगी। इससे पुलिस और आमजन के बीच बेहतर तालमेल बनेगा और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीसीटीवी की जांच और स्थानीय व्यापारियों से समन्वय बनाने को कहा गया। पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ सौम्य व्यवहार रखने और मदद के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी गई।

दैनिक भास्कर 28 May 2025 9:31 pm