डिजिटल समाचार स्रोत

गुना में अमेरिका से आए युवक से लूट:बहन की शादी में आया था, 8 बदमाशों ने खेत में ले जाकर पीटा, चेन और नगदी लूटे

गुना के सिटी कोतवाली क्षेत्र में अमेरिका से अपनी बहन की शादी में आए एक युवक के साथ 6 से 8 बदमाशों ने मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना रात करीब 9 बजे दुर्गा कॉलोनी के पास हुई। बदमाशों ने युवक को सुनसान जगह ले जाकर चांदी की चेन और नकदी लूट ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमेरिका में नौकरी, दोस्त से मिलने निकले थे शहर के टेकरी रोड निवासी तरुण राठौर वर्तमान में अमेरिका की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वे इन दिनों अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गुना आए हुए हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे तरुण अपने घर से सिसौदिया कॉलोनी स्थित एक दोस्त से मिलने जा रहे थे। तभी दुर्गा कॉलोनी के पास 6 से 8 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। खेत में ले जाकर पीटा, ऑनलाइन पैसे भी मांगे बदमाश जबरदस्ती तरुण को शांति पब्लिक स्कूल के पास एक सुनसान खेत में ले गए और वहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। तरुण का दावा है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनसे दो चांदी की चेन और 5000 रुपए नकद लूट लिए। बदमाशों ने तरुण को डरा-धमकाकर यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए और भी पैसों की मांग की। गनीमत रही कि राहगीरों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस और परिजनों के बयानों में विरोधाभास वारदात के बाद पुलिस और परिजनों के बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है। सिटी कोतवाली टीआई का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फिलहाल कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है। वहीं, पीड़ित के परिजनों का दावा है कि कुछ लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 28 Dec 2025 8:13 am

दिल्ली की ये नारी सबपर भारी, अमेरिका में खड़ा किया दौलत का ऐसा पहाड़ कि सुंदर पिचाई, सत्या नडेला सब हुए पस्त, कौन हैं जयश्री उल्लाल ?

Jayshree Ullal Net Worth:जब भी बात अमीर भारतीय सीईओ की होती है, लोगों के दिमाग में सुंदर पिचाई सत्या नडेला जैसे नाम आ जाते हैं. अमीरों की लिस्ट में से शामिल जरूर है, लेकिन सबसे अमीर भारतीय सीईओ की कतार में से पीछे है. इस लिस्ट में उस महिला का नाम है, जिसकी तिजोरी में इन दोनों की दौलत समा जाए.

ज़ी न्यूज़ 28 Dec 2025 8:07 am

बर्फ में जम गईं छुट्टियों की खुशियां, न्यू ईयर से पहले अमेरिका ठप... बर्फीला तूफान-बाढ़-भूस्खलन और हजारों फ्लाइट कैंसिल

Snowfall and storms in the United States: उत्तर-पूर्वी अमेरिका में भारी बर्फबारी से छुट्टियों के दौरान हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ और हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं है, वहीं कैलिफोर्निया में बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ, जहां चार लोगों की मौत की हुई है.

ज़ी न्यूज़ 28 Dec 2025 6:40 am

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल समेत दिग्गज अमेरिकी कंपनियां भारत के टेक सेक्टर पर पानी की तरह बहा रही पैसा : अमेरिकी मीडिया

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं। इसकी वजह देश का डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक अहम ग्लोबल हब के तौर पर उभरना है

देशबन्धु 28 Dec 2025 3:20 am

अमेरिका में हिन्दुओं के प्रति बढ़ती नफरत की क्या होगी वजह? जानें मैट फॉर्नी के आपत्तिजनक पोस्ट का विवाद

अमेरिकी पत्रकार मैट फॉर्नी ने सोशल मीडिया पर भारतीय और हिन्दू समुदाय के खिलाफ विवादित पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने “देश से निर्वासन” का सुझाव दिया। पोस्ट के बाद सोशल मीडिया और नागरिकों में भारी विरोध हुआ, एफबीआई तक मामले की शिकायत हुई और विवाद ने वैश्विक स्तर पर संवेदनशीलता और डिजिटल जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए।

प्रातःकाल 27 Dec 2025 2:37 pm

नेपाल-भारत सीमा पर अमेरिकी नागरिक पकड़ाया:वीजा अवधि समाप्त होने पर इमिग्रेशन कार्यालय भेजा गया

किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया नेपाल-भारत सीमा पर अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक अमेरिकी नागरिक को नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में दाखिल होने का प्रयास कर रहे इस विदेशी नागरिक की पहचान 36 वर्षीय मार्क एंड्रयू कुटिलोव्स्की के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के बाद उसे झापा जिले के कंकरभिट्टा स्थित इमिग्रेशन कार्यालय भेज दिया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। मेची पुल पर संदिग्ध गतिविधि देख रोका गया विदेशी नागरिक यह घटना शुक्रवार दोपहर झापा जिले के भद्रपुर नगर पालिका वार्ड नंबर-7 स्थित मेची पुल के पास हुई। मेची पुल नेपाल और भारत को जोड़ने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमा बिंदु है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवाजाही होता है। इसी पुल पर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की नियमित तैनाती रहती है। ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर एक विदेशी युवक पर पड़ी, जो बिना स्पष्ट प्रक्रिया पूरी किए सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। दस्तावेज जांच में सामने आई वीजा समाप्ति की सच्चाई सुरक्षाकर्मियों को युवक के व्यवहार में असामान्यता दिखी, जिसके बाद उसे रोककर पूछताछ की गई। तलाशी और दस्तावेजों की जांच के दौरान उसके पासपोर्ट और वीजा की जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमेरिकी नागरिक मार्क एंड्रयू कुटिलोव्स्की का वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद वह भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों का उल्लंघन है। पर्यटक बताकर दी सफाई, लेकिन नियमों से नहीं मिली राहत प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिक ने खुद को पर्यटक बताया। उसने यह भी दावा किया कि वह भ्रमण के उद्देश्य से इस क्षेत्र में आया था। हालांकि, इमिग्रेशन नियमों के अनुसार वैध वीजा के बिना किसी भी देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती। नियमों के उल्लंघन के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। कंकरभिट्टा इमिग्रेशन कार्यालय भेजा गया आरोपी पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद अमेरिकी नागरिक को उसके बैग, निजी सामान और सभी दस्तावेजों के साथ झापा जिले के कंकरभिट्टा स्थित इमिग्रेशन कार्यालय भेज दिया गया। वहां इमिग्रेशन विभाग द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना, डिपोर्टेशन या अन्य वैधानिक कदम शामिल हो सकते हैं। सीमा सुरक्षा और नियमों की सख्ती का उदाहरण यह घटना नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता को दर्शाती है। सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों द्वारा नियमित जांच और निगरानी के कारण इस तरह के मामलों का समय रहते खुलासा हो पा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर वीजा और पासपोर्ट नियमों का सख्ती से पालन न केवल सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है, बल्कि दोनों देशों के बीच कानूनी और कूटनीतिक संतुलन बनाए रखने के लिए भी अहम है। फिलहाल, इमिग्रेशन विभाग की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में नियमों की अनदेखी किसी भी नागरिक को मुश्किल में डाल सकती है, चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 1:55 pm

अमेरिका नहीं, इस मुस्लिम देश ने सबसे ज्यादा भारतीयों को वापस भेजा, जिगरी दोस्त भी शामिल

Indian citizens facing deportation in 2025: 2025 में 81 देशों से 24,600 से ज्यादा भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, जिसमें अमेरिका से भी ज्यादा मामले सऊदी अरब से सामने आए हैं. वीजा उल्लंघन, अवैध काम और नियमों की जानकारी न होना डिपोर्टेशन के बड़े कारण रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 27 Dec 2025 7:47 am

आईआईटी कानपुर के 15 छात्रों को विदेश में मिली नौकरी:प्लेसमेंट के पहले-सीजन में 1202 को मिले आफर, यूरोप, जापान, कोरिया, अमेरिका से आई कंपनी

आईआईटी कानपुर में 2025-26 बैच के यूजी स्टू़डेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट के पहले सीजन का समापन हुआ। प्लेसमेंट सेशन को ऑन-कैंपस, वर्चुअल और हाइब्रिड माध्यमों में आयोजित किया गया। फेज-I में विभिन्न क्षेत्रों की 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और कुल 1,202 ऑफर प्रदान किए गए। इनमें से छात्रों द्वारा 1,079 ऑफर स्वीकार किए गए, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) भी शामिल हैं। 15 छात्रों को यूरोप, जापान, कोरिया और अमेरिका स्थित कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए। आईआईटी के अफसरों ने बताया कि फेज-II प्लेसमेंट, जो मिड जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगे, उसमें ग्लोबल आफर मिलने के अधिक होने की संभावना है। देश-विदेश से आईं कंपनियां आईआईटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पहले फेज में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एक्सेंचर, एयरबस, अमेरिकन एक्सप्रेस, ब्लैकरॉक, बोइंग, डेटाब्रिक्स, डॉयचे बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मास्टरकार्ड, मीशो, नावी, पीडब्ल्यूसी, क्वालकॉम, सैमसंग, इनमोबी और स्क्वेयर पॉइंट कैपिटल सहित अनेक अन्य कंपनियां शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, बीपीसीएल, बीईएल, मिधानी और ईआईएल जैसी कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs) ने भी सक्रिय सहभागिता की। जनवरी मिड से होगा दूसरा सीजन आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि फेज-I प्लेसमेंट का सफल समापन हमारे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं आधुनिक उद्योगों के लिए तैयारी को दर्शाता है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस की सराहना करता हूं। स्टूडें​​​​​​ट प्लेसमेंट आफिस के अध्यक्ष प्रो. अश्विनी कुमार ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे प्लेसमेंट सत्र आगे बढ़ेगा, हम छात्रों को सशक्त और दीर्घकालिक पेशेवर अवसरों की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। हमारे रिक्रूटिंग पार्टनर्स छात्रों की आकांक्षाओं को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, और इस निरंतर सहयोग के लिए हम उनके अत्यंत आभारी हैं।”

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 1:32 am

भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के साथ सक्रिय रूप से कर रहा बातचीत : केंद्र

भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और यूरोपियन यूनियन से सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है

देशबन्धु 26 Dec 2025 10:50 pm

भारत-अमेरिका के रिश्तों पर चीन की नजर, ड्रैगन ने वाशिंगटन से सहयोग की अपील की

अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बीच चीन ने वॉशिंगटन से सहयोग बढ़ाने की अपील की है

देशबन्धु 26 Dec 2025 10:45 pm

CEO गैंगरेप का आरोपी, खुद को महिला-फ्रेंडली बताती है कंपनी:सिंगापुर, बेल्जियम और अमेरिका में भी ऑफिस; IIT दिल्ली का पूर्व छात्र है

उदयपुर में चलती कार में महिला मैनेजर से गैंगरेप के आरोपी CEO की आईटी कंपनी ने खुद को महिला फ्रेंडली बताती है। कंपनी ने खुद को विमन फ्रेंडली नेस पैरामीटर्स में 5 में से 4.7 रेटिंग दे रखी है, जबकि एम्प्लॉई सेंट्रिक और इंटर्नशिप एक्सपीरियंस की रेटिंग इससे भी कम है। आरोपी CEO आईआईटी दिल्ली का पूर्व छात्र है, जिसने 2010 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। 2012 में उसने उदयपुर में अपनी निजी आईटी कंपनी शुरू की, जिसका हेड ऑफिस उदयपुर में है। इसके अलावा सिंगापुर, बेल्जियम और अमेरिका में भी ऑफिस हैं। तीनों आरोपी 29 तक रिमांड पर, पूछताछ में जुटी पुलिसआईटी कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति तीनों ही 29 दिसंबर तक सुखेर थाना पुलिस की रिमांड पर हैं। जांच अधिकारी माधुरी वर्मा इनसे पूछताछ कर रही हैं। 20 दिसंबर की रात पार्टी के बाद हुई घटना को लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कंपनी में महिलाओं की सुरक्षा और वहां सुरक्षा को लेकर कोई कमेटी बनी है या नहीं, यह भी पता कर रही है। होटल में बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी की थीपुलिस के अनुसार, युवती ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है। 20 दिसंबर को कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी थी, जिसे शोभागपुरा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था। युवती ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे होटल पहुंची। वहां कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उनके पति मौजूद थे। पार्टी देर रात करीब 1:30 बजे तक चली। इस दौरान जमकर शराब पी गई थी। पीड़ित युवती की हालत बिगड़ने पर पार्टी में मौजूद लोग उसे घर छोड़ना चाहते थे। आरोप है कि महिला एग्जीक्यूटिव हेड और कंपनी के CEO ने पार्टी में आए अन्य लोगों को जाने के लिए कहा। अंत में युवती अकेली रह गई। रात करीब 1:45 बजे महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने युवती को उसकी कार में बैठाया। कार में महिला एग्जीक्यूटिव के पति और सीईओ भी उनके साथ थे। तीनों युवती को घर छोड़ने के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने एक दुकान से सिगरेट जैसा कुछ खरीदा और युवती को पिला दिया। युवती उसे पीते ही बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... उदयपुर में चलती कार में IT कंपनी मैनेजर से गैंगरेप:CEO, एग्जीक्यूटिव हेड व उसके पति की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड, बर्थ-डे पार्टी में गई थी उदयपुर में चलती कार में प्राइवेट IT कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप किया गया। बर्थ-डे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवती ने अपनी ही कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 26 Dec 2025 7:31 pm

अमेरिका-चीन विवाद तेज; लगाई 20 कंपनियों पर नई पाबंदी

चीन ने अमेरिका की 20 कंपनियों और 10 व्यक्तियों पर ताइवान को हथियार सप्लाई करने के आरोप में बैन लगाया। बोइंग, नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन और एल3 हैरिस जैसी प्रमुख डिफेंस कंपनियां इस कार्रवाई के दायरे में हैं। ट्रंप प्रशासन और ताइवान-चीन संबंधों में यह कदम कूटनीतिक तनाव बढ़ाने वाला है।

प्रातःकाल 26 Dec 2025 6:40 pm

टैरिफ, रूसी तेल पर भारत का अमेरिका को फाइनल अल्टीमेटम, पुतिन संग पीएम मोदी का डील प्लान तैयार, भन्ना कर रह जाएंगे ट्रंप

India US trade Deal: लंबे वक्त से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात अटकी हुई है. अमेरिका की ओर से न केवल ट्रेड डील की बातचीत को बीच में रोक दिया गया, बल्कि भारत पर पहले 25 फीसदी और फिर रूसी तेल खरीदने की वजह से 25 फीसदी का जुर्माना लगाया गया.

ज़ी न्यूज़ 26 Dec 2025 2:11 pm

हरियाणवी ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी फतह की,VIDEO:हाड़ गला देने वाली ठंड में 5,636 मीटर चढ़ फहराया तिरंगा, नरेंद्र बोले-अब टारगेट एवरेस्ट

हरियाणा के हिसार के हाई-एल्टिट्यूड क्लाइंबर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारतीय पर्वतारोहियों के एक दल ने ग्लोबल लेवल पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नरेंद्र की टीम ने दिसंबर 2025 में मेक्सिको की सबसे ऊंची चोटी पिको डी ओरिजाबा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। इसे उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी भी माना जाता है। यहां हालात ऐसे होते है कि ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता है, साथ ही शरीर को जमा देने वाली अत्यधिक ठंड और बर्फीला तूफान पर्वतारोहियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहता है। इस चढ़ाई में शरीर के साथ-साथ दिमाग की भी कड़ी परीक्षा होती है। अभियान के बाद नरेंद्र कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनका अगला लक्ष्य और भी कठिन होने वाला है। वे सर्दियों में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। पिको डी ओरिजाबा के बारे में 2 पॉइंट में जानिए... ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और बर्फीला तूफान बड़ी चुनौतीनरेंद्र कुमार के मुताबिक, 5,636 मीटर यानी 18,491 फीट की ऊंचाई पर स्थित पिको डी ओरिजाबा पर्वतारोहियों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। यहां की ठंडी तेज हवा, बर्फ से ढकी सतह और अचानक बदलने वाला मौसम हर कदम पर चुनौती खड़ी करता है। उन्होंने ने अपनी यात्रा को “कदम दर कदम, सांस दर सांस” बताया, जिससे साफ है कि इस चढ़ाई में शरीर के साथ-साथ दिमाग की भी कड़ी परीक्षा हुई। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और ठंडे तापमान ने हालात को और कठिन बना दिया। पिएद्रा ग्रांडे रिफ्यूज से जमापा ग्लेशियर रूट के जरिए चढ़ाई शुरूनरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके दल ने पिएद्रा ग्रांडे रिफ्यूज से जमापा ग्लेशियर रूट के जरिए चढ़ाई शुरू की। यह रास्ता आमतौर पर सात से आठ घंटे में पूरा होता है और इसे पार करने के लिए तकनीकी कौशल बेहद जरूरी है। इस रूट पर क्रैम्पोन और आइस एक्स का इस्तेमाल जरूरी होता है, क्योंकि फिसलन भरी चट्टानें, ग्लेशियर और ताजा बर्फ हर पल खतरा पैदा करती है। नरेंद्र कुमार के मुताबिक, जमा देने वाली ठंड के बावजूद टीम के आपसी तालमेल और अनुशासन ने इस चढ़ाई को सुरक्षित और सफल बना दिया। दुनिया में पिको डी ओरिज़ाबा की अहमियतपिको डी ओरिजाबा को पर्वतारोहण की दुनिया में खास स्थान हासिल है। इसे अक्सर वोल्कैनिक सेवन समिट्स की तैयारी करने वाले पर्वतारोहियों के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड माना जाता है। भले ही यह कुछ हिमालयी चोटियों जितना तकनीकी न हो, लेकिन इसकी ऊंचाई और परिस्थितियां इसे सहनशक्ति और अनुकूलन क्षमता परखने के लिए आदर्श बनाती हैं। रेवाड़ी के नरेंद्र यादव लहरा चुके यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा हरियाणा के पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने 15 अगस्त को यूरोप की सबसे ऊंची माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराया था। चोटी पर पहुंचते ही जय श्रीराम और भारत माता का जयघोष किया था। साथ ही नशा मुक्ति का संदेश दिया। रूस में स्थित इस चोटी पर यह उनकी तीसरी चढ़ाई थी। वह इस पर सबसे ज्यादा चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बन गए थे। यह काकेशस पर्वत श्रेणी में आता है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 18,150 फीट है। यूरोप और एशिया की सीमा पर स्थित है, लेकिन एल्ब्रुस का पश्चिमी हिस्सा भौगोलिक रूप से यूरोप में गिना जाता है। इस कारण से यह यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है। अभियान को लीड करने के लिए 30 वर्षीय नरेंद्र यादव ने जिस 12 सदस्यीय दल का नेतृत्व किया, उसमें नेपाल, स्वीडन, रूस, बंगलादेश, ऑस्ट्रेलिया और चिली के पर्वतारोही शामिल रहे थे। ------------------ ये खबर भी पढ़ेंयूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर गूंजा जय श्रीराम:हरियाणवी ने फहराया तिरंगा, माइनस 30 डिग्री तापमान, हाड़ गलाती ठंड और बर्फीली हवाएं झेली हरियाणा के पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने 15 अगस्त को सुबह सवा 9 बजे यूरोप की सबसे ऊंची माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराया था। पर्वतारोहण व साहसिक क्षेत्र में 23 रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके रेवाड़ी के गांव नेहरूगढ़ के नरेंद्र इस अभियान को लीड करने के लिए 6 अगस्त को भारत से रूस रवाना हुए थे। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 26 Dec 2025 12:41 pm

अमेरिका ने ISIS आतंकियों पर बरसाए गोले, राष्ट्रपति ट्रंप ने बताई वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में आईएसआईएल (ISIS) के लड़ाकों के खिलाफ हवाई हमला किया है

देशबन्धु 26 Dec 2025 10:20 am

नहीं गली दाल, अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की पाकिस्तानी नागरिक की याचिका; आतंकवाद की सजा रखी बरकरार

Umar Farooq Chaudhry: अमेरिका ने आतंकवाद के आरोप की सजा काट रहे US-पाकिस्तानी नागरिक उमर फारूक चौधरी की ट्रायल की मांग को खारिज कर दिया है. साथ ही साथ उसकी सजा बरकरार रखी है.

ज़ी न्यूज़ 26 Dec 2025 9:41 am

ट्रंप का खतरनाक बदला: इन 5 'दुश्मनों' को अमेरिका में करवा दी 'नो एंट्री', नाम की लिस्ट आते ही दुनिया में हल्ला, जिसमें एक बहुत दिग्गज शामिल

ट्रंप कब क्या कर दे? किसी को कुछ भी नहीं पता. अब ट्रंप ने ऐसा काम करवाया है, जिसको सुनकर पूरी दुनिया में हल्ला मचा है. ट्रंप ने इस बार यूरोप के साथ डिजिटल लड़ाई में तगड़ा झटका देते हुए दुनिया के दिग्गज नेता और पूर्व EU कमिश्नर थिएरी ब्रेटन और चार अन्य यूरोपीय एक्टिविस्ट्स पर वीजा बैन ही लगा दिया. जिसके बाद खूब विवाद हो रहा है. जानें पूरा मामला, समझें पूरी कहानी.

ज़ी न्यूज़ 26 Dec 2025 8:16 am

ट्रंप ने लिया ईसाईयों की मौत का बदला, नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का बड़ा हमला

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रवैये के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. अब अमेरिका ने नॉर्थवेस्ट नाइजीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर बड़ा हमला किया है. हमले के बाद ट्रंप ने ये बात कही है.

ज़ी न्यूज़ 26 Dec 2025 6:16 am

भारत-चीन की बढ़ती नजदीकियों से अमेरिका को लगी मिर्ची, US की भड़काने वाली रिपोर्ट पर ड्रैगन ने दिया करारा जवाब

India China: भारत और चीन के बीच रिश्ते काफी सुधर रहे हैं. इन दोनों देशों के बीच खासकर के व्यापार क्षेत्र में काफी तरक्की दिख रही है और दोनों देश काफी नजदीक आते हुए दिख रहे हैं. अब अमेरिका की एक रिपोर्ट ने इन दोनों देशों को भड़काने की कोशिश की है.इसपर चीन ने करारा जवाब दिया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 7:39 pm

अमेरिकी रिपोर्ट से चीन में तकरार, भारत को बताया 'क्लोज पार्टनर'; जाने पूरा मामला

पेंटागन की रिपोर्ट पर चीन भड़का और भारत को 'रणनीतिक साझेदार' बताया। चीन ने स्पष्ट किया कि वह किसी तीसरे देश को निशाना नहीं बना रहा और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर देता है। रिपोर्ट एलएसी तनाव, अरुणाचल प्रदेश और भारत-अमेरिका रणनीतिक गठजोड़ पर केंद्रित है।

प्रातःकाल 25 Dec 2025 3:29 pm

भारत-अमेरिका रिश्तों में क्यों आया उबाल? अमेरिकी सांसद ने किसे बताया जिम्मेदार, क्यों कहा-एक हो जाओ; वरना दुश्मन फायदा उठा लेंगे

भारत और अमेरिका के बीच सालों से मजबूत दोस्ती रही है. लेकिन इस साल चीजें बदल गईं हैं. व्यापार से लेकर सुरक्षा तक हर मोर्चे पर तनाव नजर आ रहा है. अमेरिकी कांग्रेस के बड़े नेता और भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति ने इसकी बहुत बड़ी वजह बताई है.

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 3:13 pm

युनूस सुन लो! अल्पसंख्यकों को बचाओ वरना..., बांग्लादेश में हिंदू की बेरहम हत्या पर अमेरिकी सांसद का खौला खून, डंके की चोट पर चेतावनी

Bangladesh violence:अमेरिकी कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा स्थिति और खराब हो गई है, खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले चिंताजनक हैं. हाल की एक बर्बर हत्या का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि अगर तुरंत कदम नहीं उठाए तो देश अस्थिर हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 25 Dec 2025 1:42 pm

महाराज भवानी सिंह ने चर्च के लिए दी थी जमीन:छतरपुर में 1930 में अमेरिकी मिशनरियों ने किया निर्माण; नौगांव में 142 साल पुराना ब्रिटिशकालीन चर्च

छतरपुर जिले में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बनाए गए चर्च आज भी अपनी ऐतिहासिक पहचान के साथ खड़े हैं। छतरपुर शहर का मित्र कलीशिया चर्च करीब 94 वर्ष पुराना है, जबकि नौगांव का करीब 142 साल पुराना आर्मी चर्च ब्रिटिश काल की महत्वपूर्ण धरोहर माना जाता है। ये चर्च आजादी से पहले अंग्रेजों और अमेरिकी मिशनरियों की ओर से स्थापित किए गए थे, जिनका संचालन अब मसीही समाज और भारतीय सेना कर रही है। शहर के महोबा रोड पर स्थित मित्र कलीशिया चर्च की स्थापना साल 1930-31 में की गई थी। इस तरह यह चर्च आज करीब 94 साल पुराना हो चुका है। चर्च की स्थापना अमेरिकी मिशनरियों द्वारा की गई थी। इसके लिए छतरपुर के तत्कालीन महाराजा भवानी सिंह ने जमीन दान में दी थी। आजादी से पहले अमेरिकी मिशनरियों के अधीन था चर्च भारत की आजादी से पहले तक छतरपुर के मित्र कलीशिया चर्च का संचालन अमेरिकी मिशनरियों द्वारा किया जाता था। इतिहासकारों के अनुसार उस दौर में चर्च की धार्मिक गतिविधियां और देखरेख पूरी तरह विदेशी मिशनरियों के हाथ में थी। 1955 में मसीही समाज को सौंपा गया चर्च इतिहासकार शंकर लाल सोनी के अनुसार, साल 1955 में अमेरिकी मिशनरियों ने छतरपुर का चर्च भारतीय मसीही समाज को सौंप दिया था। इसके बाद से लगातार स्थानीय मसीही समाज द्वारा चर्च की देखरेख और आराधना की जा रही है। वर्ष 1979 में चर्च का जीर्णोद्धार भी कराया गया था। नौगांव में 142 साल पहले बना था आर्मी चर्च छतरपुर जिले की रियासतकालीन छावनी नौगांव में भी ब्रिटिश शासनकाल के दौरान एक चर्च का निर्माण कराया गया था। इस चर्च की आधारशिला 1883 में रखी गई थी। यह चर्च आज भारतीय सेना के अधीन है और आर्मी चर्च के रूप में जाना जाता है। यह चर्च भी आजादी से पहले का है और ब्रिटिश काल की धार्मिक और सैन्य व्यवस्था की गवाही देता है। नौगांव में मौजूद अन्य ब्रिटिशकालीन धरोहरें नौगांव क्षेत्र में ब्रिटिश शासनकाल की कई अन्य संरचनाएं आज भी सुरक्षित हैं। इनमें पुरानी जेल (बंदीगृह), कालकोठरी और कैदियों का कारावास शामिल है। इसके अलावा रियासतकालीन सचिवालय भवन, हाईकोर्ट भवन और गवर्नमेंट प्रेस की इमारतें अब सरकारी कार्यालय, स्कूल और अस्पतालों में तब्दील हो चुकी हैं। इतिहासकार शंकर लाल सोनी ने बताया कि छतरपुर और नौगांव के चर्च ब्रिटिश काल की महत्वपूर्ण धरोहर हैं। छतरपुर का चर्च अमेरिकी मिशनरियों द्वारा स्थापित किया गया था, जबकि नौगांव का चर्च अंग्रेजों ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि इन संरचनाओं से छतरपुर जिले के लंबे और समृद्ध इतिहास की झलक मिलती है। क्रिसमस पर होंगे विशेष धार्मिक कार्यक्रम 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर छतरपुर और नौगांव के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मसीही समाज द्वारा चर्चों में पूरे महीने धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 10:01 am

चांद पर धावा बोलने वाला है रूस? 2036 तक कर देगा बड़ा कारनामा; देखता रह जाएगा अमेरिका

Russia Planning To Install Power Plant On Moon: मून मिशन पर अब रूस अपनी मजबूती बढ़ाना चाहता है. इसके लिए वह जल्द ही चांद पर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Dec 2025 6:35 pm

अमेरिका में कराए 3 करोड़ 72 लाख फ्रीज:इंदौर की कंपनी को स्टेट साइबर सेल ने बड़े फर्जीवाड़े से बचाया

इंदौर की निजी कंपनी शिवगंगा डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्टेट साइबर सेल में करोड़ों की ठगी को लेकर कुछ दिन पहले शिकायत की थी। मामले में भारतीय साइबर पोर्टल से अमेरिकी साइबर पोर्टल पर संपर्क कर उक्त अमाउंट फ्रीज कराया गया। जिसमें करोड़ रुपए बचाए गए।टीआई दिनेश वर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट साइबर सेल इंदौर द्वारा भारतीय साइबर पोर्टल पर शिवगंगा डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने शिकायत की थी। जिसमें बताया कि अमेरिका के हॉउसटन स्थित उसकी कंपनी के वेंडर, इनोवेक्स इंटरनेशनल इंक को 415,017.58 डॉलर इंडियन करेंसी में लगभग 3.72 करोड़ रुपए इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के माध्यम से व्यापारिक भुगतान किया जाना था। इसमें साइबर अपराधियों ने बिजनेस ईमेल कंप्रोमाइज (बीईसी) तथा स्पूफिंग ईमेल का उपयोग कर करोड़ों रुपए अंतरराष्ट्रीय फॉरेन रेमिटेंस, अमेरिका की जेपी मॉर्गन बैंक के एक संदिग्ध एकाउंट में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवा ली। साइबर अपराधियों द्वारा एक बार धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद शिवगंगा कंपनी को फिर से स्पूफ ईमेल भेजा और दूसरी बार में बताया कि उनका भुगतान रिजेक्ट हो चुका है। वह एक अल्टरनेट बैंक अकाउंट उपलब्ध कराए। शिवगंगा कंपनी से री-पेमेंट करने जब मेल आया तो उन्होंने शंका होने पर वेंडर से टेलीफोन से बात की।बताया गया कि रुपए उनके अंकाउट में नही आए है। कंपनी द्वारा स्टेट साइबर सेल इंदौर में शिकायत पर ऑनलाइन प्रकरण दर्ज करवाया गया। इसके बाद अमेरिका के पोर्टल पर भी शिकायत कर करोड़ों रुपए होल्ड करवाए गए। इसमें अमेरिका से पूरा अमाउंट डॉलर में फिर से इंदौर की कंपनी को दिलाया गया।ऐसे करते हैं धोखाटीआई के मुताबिक स्पूफ ईमेल एक प्रकार का धोखाधड़ी वाला ईमेल होता है। उसे भेजने वाला अपना ईमेल डोमेन या नाम जाली तरीके से बदल लेता है। ताकि यह किसी विश्वसनीय स्रोत, जैसे बैंक या कंपनी, से आया हुआ लगे। इसी प्रकार बिजनेस ईमेल कंप्रोमाइज (बीईसी) धोखाधड़ी वाले भुगतान करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने वाला एक फ्रॉड है। एएसआई को बनाया प्रधान आरक्षकपुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने ऑपरेशन क्लीन के चलते तिलक नगर की FRV में ड्यूटी के दौरान रामेश्वर परमार अत्यधिक शराब पीकर सोने की शिकायत के चलते उसे 5 साल के लिए एएसआई से प्रधान आरक्षक बनाया गया। वह ड्यूटी पर सोता हुआ पाए जाने और साथी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के चलते कार्यवाही की गई हैं।एएसआई अपनी पूरी नौकरी के दौरान इसी प्रकार शराब पीने का व लोगो के साथ अभद्र व्यवहार का आदि है, जिसके कारण पूर्व में भी दंडित हो चुका है। इसी प्रकार शराब के नशे के आदि व कार्य में लापरवाही करने के चलते पदावनत कर प्रधान आरक्षक बनाने की कार्रवाई की गई है, अब एएसआई अपने रिटायरमेंट अवधि 2029 तक प्रधान आरक्षक ही रहेगा। पुलिस कमिश्नरेट में लगातार अनुशासनहीनता व लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 5:51 pm

कुरुक्षेत्र में वर्कशॉप मालिक से 17.34 लाख हड़पे:बेटे को अमेरिका का वर्क-परमिट देने का झांसा, कार रिपेयर करवाने आते थे

कुरुक्षेत्र जिले में वर्कशॉप ओनर के बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट दंपती ने 17.34 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी एजेंट ने 3 साल का वर्क परमिट देकर नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन पैसे ऐंठने के बाद आरोपी गायब हो गए। लखविंदर सिंह निवासी बाजीदपुर ने बताया कि उनकी पिपली में मोटर वर्कशॉप है। आरोपी अंशदीप पंजेटा निवासी बकाली और उसकी पत्नी उसकी वर्कशॉप पर अपनी कार की रिपेयर करवाने के लिए आते थे। इस दौरान उसकी अंशदीप से अच्छी जान-पहचान हो गई। अमेरिका भेजने का दिया ऑफर आरोपी ने उसके बेटे नवजोत सिंह को अमेरिका में तीन साल का वर्क वीजा दिलाकर नौकरी दिलाने की बात कही। इसके एवज में आरोपी दंपती ने कुल 28 लाख रुपए मांगे की, जिसमें से 18 लाख रुपए एडवांस तथा बकाया रकम पहुंचने के बाद देना तय हुआ था। 17.34 लाख रुपए दिए विश्वास करके उसने करीब 12.66 लाख रुपए अलग-अलग टाइम पर आरोपी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए, जबकि करीब 4.70 लाख रुपए आरोपी उससे कैश लेकर गए थे। कुल 17.34 लाख रुपए लेकर आरोपी ने जल्दी वीजा दिलाने का आश्वासन दिया। वीजा मिला न अमेरिका भेजा पैसे लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे। उसने अपने पैसे लौटाने को कहा, ताे आरोपी ने 3 लाख रुपए का चेक दिया। ये चेक क्लियर होने के बाद उसने अपनी बकाया रकम मांगी, तो आरोपी झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:01 am

अमेरिका और पाकिस्तान की मित्रता पर मोदी सरकार की चुप्पी परेशान करने वाली: कांग्रेस का दावा

कांग्रेस ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तारीफ किए...

आउटलुक हिंदी 24 Dec 2025 12:00 am

भारत में खत्म हो रहा लोकतंत्र, यह एक वैश्विक मुद्दा है जिस पर यूरोप को और अमेरिका सबको चिंता करनी चाहिए : उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने बयान में कहा है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और यह एक वैश्विक मुद्दा है, जिस पर यूरोप के देशों और अमेरिका समेत सभी को चिंता करनी चाहिए। इसी बीच, उदित राज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का बचाव करते नजर आए

देशबन्धु 23 Dec 2025 3:53 pm

करनाल में अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख हड़पे:पहचान बनाकर जीता भरोसा, फर्जी वीजा पर डिटेंशन के बाद भारत वापसी

करनाल जिले में अमेरिका भेजने के नाम पर एक किसान परिवार से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। जानकार बनकर घर में आना-जाना रखने वाले व्यक्ति ने बेटे को अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया और लाखों रुपए हड़प लिए। पूरी प्रक्रिया के दौरान युवक को अलग-अलग शहरों में घुमाया गया और आखिरकार फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश भेज दिया गया, जहां उसे डिटेन कर लिया गया। इस घटनाक्रम से परिवार को मानसिक आघात के साथ भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिचित बनकर किया भरोसे का फायदा गांव चोगामा के संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुरुक्षेत्र सेक्टर-8 के सुरेन्द्र कुमार उनके परिवार का जानकार था और घर में आना-जाना रखता था। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने सितंबर 2023 में कहा कि वह विदेश भेजने का काम करता है और उनके बेटे रमन को अमेरिका भिजवा सकता है। आरोपी की बातों में आकर परिवार ने उस पर विश्वास कर लिया। अलग-अलग तरीकों से ली गई रकम शिकायत के अनुसार, विदेश भेजने के नाम पर कुल 25 लाख रुपए आरोपी को दिए गए। 25 अक्टूबर 2023 को 4 लाख रुपए चेक के जरिए दिए गए, जो रमन के खाते से सुरेन्द्र कुमार को मिले। 27 अक्टूबर 2023 को 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए तीन किश्तों में दिए गए। 4 दिसंबर 2023 को 50 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से और उसी दिन 50 हजार रुपए चेक नंबर 150076 से भुगतान किया गया। 27 दिसंबर 2023 को 10 लाख रुपए बैंक खाते से निकालकर नकद दिए गए, जिसकी एंट्री खाते में दर्ज बताई गई है। इस तरह आरोपी को कुल 25 लाख रुपए सौंपे गए। दिल्ली, चेन्नई और मुंबई होते हुए तंजानिया भेजा आरोपी ने 23 दिसंबर 2023 को रमन की दिल्ली से चेन्नई की टिकट करवाई। इसके बाद 11 जनवरी 2024 को चेन्नई से मुंबई भेजा गया और कहा गया कि वहां से तंजानिया होते हुए अमेरिका भेजा जाएगा। 23 जनवरी 2024 को रमन को मुंबई से तंजानिया भेज दिया गया। परिवार को भरोसा था कि बेटा जल्द अमेरिका पहुंच जाएगा, लेकिन वहां पहुंचते ही सच्चाई सामने आ गई। फर्जी वीजा पर एयरपोर्ट पर डिटेंशन तंजानिया एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रमन द्वारा प्रस्तुत वीजा ग्रांट नोटिस और वीजा को फर्जी पाया। इसके बाद उसे वहीं डिटेन कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह केवल धोखाधड़ी का मामला नहीं है, बल्कि संगठित तरीके से अवैध गतिविधियां भी की जा रही हैं। बाद में रमन को भारत वापस भेज दिया गया। मानव तस्करी और अमानवीय व्यवहार के आरोप भारत लौटने के बाद रमन ने अपने परिवार को बताया कि तंजानिया में मौजूद अधिकारियों ने उसे जानकारी दी कि सुरेन्द्र कुमार और उसके सहयोगी मानव तस्करी जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त हैं। रमन के अनुसार, कुछ लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और उनके शरीर के अंग निकालकर बेचने जैसी गंभीर बातें भी सामने आईं। जैसे-तैसे जान बचाकर भारत लौटने के बाद परिवार को पूरे गिरोह की आशंका और भी गहरी हो गई। पंचायत में कबूली गलती, पूरी रकम नहीं लौटाई घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आरोपी सुरेन्द्र कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की और 6 लाख रुपए लौटाने की बात कही। 8 मई 2024 को 2 लाख रुपए और 27 मई 2024 को 1 लाख रुपए वापस किए गए। इसके अलावा 2 मई 2024 के दो चेक, 2.5-2.5 लाख रुपए के दिए गए, जो बाद में बाउंस हो गए। इसके बाद 27 जून 2024 को 1 लाख रुपए, 7 जुलाई 2024 को 21 हजार रुपए और 31 जुलाई 2024 को 1 लाख रुपए लौटाने की बात शिकायत में दर्ज है। इसके बावजूद बड़ी राशि अब भी बकाया बताई गई है। पहले भी कई लोगों से ठगी का आरोप शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी पहले भी कई लोगों को इसी तरह विदेश भेजने के नाम पर ठग चुका है। यह एक सुनियोजित तरीका है, जिसमें भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनकी जिंदगी और जमा पूंजी दोनों को खतरे में डाला जाता है। परिवार ने सभी संबंधित दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट, टिकट, पासपोर्ट की प्रतियां, चेकों की कॉपी और पंचायत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस थाना इन्द्री में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 23 Dec 2025 8:30 am

अमेरिका से लौटे स्टूडेंट से 17.50 लाख हड़पे:ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करवाए, 3 गुना प्रॉफिट का ऑफर, कुरुक्षेत्र में FIR

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अमेरिका से लौटे से लॉ स्टूडेंट को ट्रेडिंग में फंसाकर साढ़े 17 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। साइबर ठग ने स्टूडेंट को 3 गुना प्रॉफिट देने का लालच दिया था। ठग ने भरोसा जमाने के लिए शुरू में 50 हजार रुपए लेकर ऐप में 3 लाख रुपए का प्रॉफिट भी दिखाया। शिव दयाल निवासी कुरुक्षेत्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वे पिछले साल लॉ (कानून) की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे। करीब 3 महीने पहले ही इंडिया लौटे। सितंबर में उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से कर्ण सिंह का मैसेज आया। लुभाना ऑफर दिया इस कर्ण सिंह ने उनको ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने के लिए ऑफर दिया। उसने लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर 4 लाख और चार लाख लगाने पर 12 लाख का प्रॉफिट देने का ऑफर दिया। आरोपी ने उसे फंसाने के लिए कई चैट्स और डॉक्यूमेंट भेजे। 50 हजार रुपए लगाए आरोपी ने उसे अपने साथ ग्रुप में जोड़ लिया। विश्वास करके उसने शुरुआत में 50 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। तब आरोपी ने उसके मोबाइल में CONIFER ऐप इंस्टॉल करवाई। इस ऐप पर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट पैसे और प्रॉफिट की पूरी जानकारी मिलती थी। 3 लाख का प्रॉफिट दिखाया कुछ दिन बाद उस ऐप पर 3 लाख रुपए का प्रॉफिट दिखाया गया। विश्वास होने पर उन्होंने अपने अलग-अलग खातों से 17 लाख 57 हजार रुपए जमा कर दिए। ऐप पर उनका कुल प्रॉफिट करीब 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। उन्होंने ऐप में जमा पैसे अपने अकाउंट में विड्रॉ करने की कोशिश की। मैसेज और कॉल का कोई जबाव नहीं दिया पैसे ट्रांसफर नहीं हुए, तो उसने कर्ण को मैसेज और कॉल किए, लेकिन कर्ण ने उसके मैसेज और कॉल का कोई जबाव नहीं दिया। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 1:39 pm

टिकटॉक अमेरिका में बैन नहीं होगा:बैन से बचने के लिए बाइटडांस ने डील साइन की, अमेरिकी ग्रुप के पास होगा डेटा का कंट्रोल

पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए डील साइन की है। टिकटॉक की मूल कंपनी, चीन की बाइटडांस ने यह फैसला अमेरिका में एप पर संभावित बैन से बचने के लिए लिया है। इस डील के तहत टिकटॉक का अमेरिकी यूनिट अब अमेरिकी निवेशकों के नेतृत्व वाले एक वेंचर (ग्रुप) के पास होगा। बता दें कि भारत सरकार ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक सहित 59 चाइनीज एप को बेन कर दिया था। बैन होने से बचने के लिए डील साइन की अमेरिकी सरकार लंबे समय से टिकटॉक को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बता रही थी। बाइडन प्रशासन ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत बाइटडांस को जनवरी 2025 के मध्य तक अपना अमेरिकी कारोबार किसी गैर-चीनी कंपनी को बेचने का निर्देश दिया गया था। ऐसा न करने पर अमेरिका में टिकटॉक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाता। इस डील के बाद अब अमेरिका में टिकटॉक के करीब 17 करोड़ यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी निवेशकों का ग्रुप खरीदेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक को खरीदने वाले ग्रुप में अमेरिका के कई बड़े निवेशक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं। इस डील की शर्तों के तहत, ऐप का डेटा मैनेजमेंट और एल्गोरिदम पर नियंत्रण अब अमेरिका स्थित यूनिट के पास ही रहेगा। इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई थी कि चीनी सरकार टिकटॉक के जरिए अमेरिकी नागरिकों के डेटा तक पहुंच बना सकती है और प्रोपेगेंडा फैला सकती है। जो बाइडन ने बिक्री से जुड़े कानून पर साइन किया था टिकटॉक पर बैन का मुद्दा अमेरिका में राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में रहा है। जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बिक्री से जुड़े कानून पर हस्ताक्षर किए। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा था कि टिकटॉक पर बैन लगाने से फेसबुक को फायदा होगा, जिसे वह 'जनता का दुश्मन' मानते हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का दबाव बाइटडांस पर लगातार बना हुआ था। बाइटडांस के पास अभी भी चुनौतियां भले ही टिकटॉक ने बिक्री के समझौते पर दस्तखत कर दिए हैं, लेकिन इस डील को अभी भी अमेरिकी और संभवतः चीनी नियामकों (Regulators) की मंजूरी मिलना बाकी है। चीन ने पहले कहा था कि वह अपने एल्गोरिदम के जबरन निर्यात का विरोध करेगा। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या चीन की सरकार इस डील को अंतिम रूप देने की अनुमति देती है या नहीं। भारत में 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर बैन भारत ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक, वीचैट और हेलो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। बैन से कुछ महीने पहले, भारत ने चाइनीज कंपनियों के निवेश पर भी प्रतिबंध लगाया था। भारत सरकार का कहना था कि ये एप यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर कर सकते हैं, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा के मद्देनजर खतरा हैं। भारत में अब तक 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर प्रतिबंध लग चुका है। ये 59 चाइनीज एप भारत में बैन टिकटॉप पर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के आरोप चाइनीज कंपनी के वीडियो एप टिकटॉप पर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के आरोप थे। इसके अलावा उस पर भारतीयों का डेटा चोरी करने के आरोप का भी सामना करना पड़ा था। सबसे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर बैन लगाया था। हाईकोर्ट से बैन होने के बाद बाइटडांस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। उसने भी मद्रास हाईकोर्ट का ऑर्डर बहाल रखा था। पेरेंट कंपनी को रोजाना 3.50 करोड़ रुपए का नुकसान भारत में बैन की वजह से इसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस को रोज 5 लाख डॉलर (3.50 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा है। मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि टिकटॉक की डाउनलोडिंग पर रोक लगाई जाए, इससे पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिल रहा है। इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एपल को गूगल को अपने ऑनलाइन स्टोर से टिकटॉक हटाने के लिए कहा था। दोनों कंपनियों ने एप हटा दिया। उस वक्त देश में टिकटॉक के 24 करोड़ यूजर थे। टिकटॉक ने क्या कहा था बैन के वक्त टिकटॉक इंडिया के CEO निखिल गांधी ने कहा था- हम भारतीय कानून का पालन कर रहे हैं। हम भारतीय कानून के तहत डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। हमने चीन समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ भारतीय यूजर्स की जानकारी शेयर नहीं की है। अगर भविष्य में भी हमसे अनुरोध किया जाता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। हम यूजर की निजता की अहमियत समझते हैं। ये भी पढ़ें... टिकटॉक वेबसाइट भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक: होमपेज तक एक्सेस, शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन भी शुरू; इन पर 2020 से बैन था चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की वेबसाइट शुक्रवार शाम से भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक हुई है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है। साल 2020 में भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनाव के चलते इन पर बैन लगा था। यूजर्स मोबाइल और लैपटॉप पर अभी इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट का सिर्फ होम पेज एक्सेस कर पा रहे हैं। वहीं, टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस का एप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। यानी एप अभी भी ब्लॉक्ड हैं। वहीं, शीन का एप इन्सटॉल किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Dec 2025 5:36 pm

रणवीर सिंह ने रचा इतिहास, नॉर्थ अमेरिका में यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय अभिनेता

रणवीर सिंह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है और ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई भी भारतीय अभिनेता नहीं कर पाया। वह अब नॉर्थ अमेरिका में 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाली तीन फिल्मों वाले अकेले भारतीय अभिनेता बन गए हैं।

वेब दुनिया 19 Dec 2025 4:51 pm

इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी पसंद का वीडियो देख सकेंगे:एप में नया AI टूल 'योर एल्गोरिदम' लॉन्च, अमेरिका में अवेलेबल; भारत में जल्द आएगा

टेक कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम में रील्स फीड को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए नया योर एल्गोरिदम (Your Algorithm) फीचर लॉन्च किया है। ये फिलहाल अमेरका में लॉन्च किया गया है, जल्द ही अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। नया फीचर यूजर्स को अपनी रील्स फीड पर पूरा कंट्रोल देता है। AI की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उनके लिए कौन-कौन से टॉपिक्स चुन रहा है। ये आपके इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो दिखाएगा, साथ ही आप खुद ही टॉपिक्स एड या रिमूव कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे रेकमेंडेशंस और भी पर्सनल हो जाएंगी, खासकर जब आपकी पसंद बदलती रहती है। पहले इंस्टाग्राम पर नोट इंटरस्टेड (Not Interested) या स्नूज (Snooze) जैसे ऑप्शंस थे, लेकिन वो लिमिटेड थे। AI एक्टिविटी एनालाइज कर आपके इंटरेस्ट की लिस्ट बनाएगा इंस्टाग्राम का AI एल्गोरिदम आपकी हाल की एक्टिविटी जैसे- वॉच टाइम, लाइक्स, शेयर्स को एनालाइज करके टॉप इंटरेस्ट्स की लिस्ट बनाता है। उदाहरण के लिए, ये कह सकता है कि आप क्रिएटिविटी, स्पोर्ट्स, फिटनेस और स्केटबोर्डिंग में इंटरेस्टेड हैं। ये लिस्ट AI से जेनरेटेड समरी के साथ आती है, जो आपकी पसंद को आसान शब्दों में बताती है। अपनी पसंद के टॉपिक सिलेक्ट कर सकेंगे योर एल्गोरिदम फीचर के 4 बड़े फायदे भारत में इंस्टाग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो रील्स पर घंटों समय बिताते हैं। ये फीचर यहां क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस को खास फायदा देगा। आगे एक्सप्लोर फीचर आएगा इंस्टाग्राम का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में योर एल्गोरिदम रील्स से आगे बढ़कर एक्सप्लोर टैब और एप के अन्य सेक्शंस में भी अवेलेबल होगा। Threads एप पर भी कुछ ऐसा प्लान है। कंपनी का टारगेट है कि आने वाले समय में यूजर्स को यह पूरा अधिकार मिले कि वो अपने पसंद के हिसाब से कंटेंट देख सके, न कि वो कंटेंट जो इंस्टाग्राम उन्हें दिखाता है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 4:20 pm

अमेरिकी अधिकारियों के दिल्ली दौरे से आया व्यापार समझौता वार्ता में निर्णायक मोड़

अमेरिका को भारत के शिपमेंट मुख्य रूप से खुशबूदार बासमती किस्म के होते हैं, जो खास उपभोक्ता वर्ग और ऐसे बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं।

देशबन्धु 12 Dec 2025 2:20 am

अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील में शौच का दावा झूठा, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया की Ellie-Jean Coffey हैं. यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के Kimberley क्षेत्र का है.

बूमलाइव 4 Dec 2025 3:13 pm

भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं

देशबन्धु 10 Nov 2025 6:48 am

अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती

29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है

देशबन्धु 6 Nov 2025 3:05 am

अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज

एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...

वेब दुनिया 16 Oct 2025 4:34 pm

सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।

देशबन्धु 24 Sep 2025 3:31 am

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम

ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

देशबन्धु 19 Sep 2025 3:12 am

अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान

यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है

देशबन्धु 13 Sep 2025 3:11 am

सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है

देशबन्धु 9 Sep 2025 3:49 am

एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:44 am

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

वेब दुनिया 19 Jul 2025 1:38 pm

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...

वेब दुनिया 10 Jul 2025 2:39 pm

द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय

इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...

वेब दुनिया 27 Jun 2025 2:06 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

9/11 हमले के बाद पुलिस ने तान दी थी सुनील शेट्टी पर बंदूक, एक्टर ने बताया अमेरिका में हुआ खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...

वेब दुनिया 1 Mar 2025 11:33 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...

वेब दुनिया 4 Nov 2024 11:15 am

जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार, अमेरिका में टिकट वेबसाइट हुई क्रैश

Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...

वेब दुनिया 28 Aug 2024 12:08 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा

कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 4:44 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

जिंदा है Sidhu Moose Wala की ह्त्या करने वाला Goldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 2:41 pm

कौन है Grammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

समाचार नामा 20 Apr 2024 4:46 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am