लूणी के उत्तेसर से पानी की किल्लत:टंकी पर चढ़े ग्रामीण, सरपंच बोले 7 साल से टंकी में नहीं हुई सप्लाई

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के उत्तेसर में पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने अब धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पानी की मांग को लेकर ग्रामीण गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। इनमें कई महिलाएं भी शामिल है। सभी पानी की सप्लाई सुचारु करने की मांग अड़े हुए हैं। उत्तेसर पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार ने बताया की ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में तीन गांव आते हैं। यहां पेयजल के विकट समस्या है। उत्तेसर गांव में पानी के लिए जलाशय बना हुआ है लेकिन यहां पर 7 साल से पेयजल नहीं भरा गया है। इसके चलते गर्मियों के समय पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। गांव में पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन वहां भी पर्याप्त सप्लाई नहीं की जा रही है 5000 घरों की आबादी वाले इस गांव में रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी स्तर पर 5000 की आबादी पर महज एक ही टैंकर भेजा जा रहा है। तीनों गांव में सिर्फ एक टैंकर भेजा जा रहा है जो अपर्याप्त है। गांव में पानी की टंकी बने हुए 7 साल हो गए लेकिन अभी तक उसमें पानी नहीं भरा गया है। गर्मियों के इस मौसम में यहां रहने वाले लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:55 pm

मेरा बेटा हमेशा न्याय के लिए लड़ा:बोले पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल , बड़ी संख्या में धाकड़ समाज का प्रदर्शन

दिवंगत एमएलए विवेक धाकड़ की मौत को 1 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से आहत परिजनों ने धाकड़ समाज के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा । एसपी को 25 अप्रैल को लिखित में शिकायत देने , 5 मई को थाने में शिकायत देने के बाद भी अब तक मामले में कुछ भी खुलासा नहीं होने से नाराज धाकड़ समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया । इस दौरान बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग मांडलगढ़ , बिजोलिया , कोटा आदि क्षेत्रों से मोदी ग्राउंड पहुंचे और यहां से एक रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्शाया । धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है । धरना प्रदर्शन को दिवंगत एमएलए विवेक धाकड़ के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी है और वो भी न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उनके बेटे को न्याय मिलेगा । इस दौरान बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए हुए और एसपी कलेक्टर से मुलाकात की ।इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार भी मौजूद रहे । जिला कलेक्टर कार्यालय पर एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था ।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:52 pm

सरकारी टीचर के घर में दिनदहाड़े चोरी:पीछे की दीवार से घुसे, नगदी सहित लाखों रूपए के जेवरात पार, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

झुंझुनूं में चोरी का सिलसिला जारी है। अब चोरों ने सरकारी टीचर के घर को निशाना बनाया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दिए। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। बेटा कोचिंग और मां स्कूल गई थी।मौके का फायदा उठाकर चोर घर की पीछे की दीवार से मकान में घुसकर नगदी समेत सोने-चांदी के लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के कंवरपुरा गांव की है।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है।इस संबंध में कंवरपुरा निवासी शकुन्तला पत्नी भूपेन्द्र सिंह ने बगड थाना में रिपोर्ट दी है। पीड़ित शकुन्तला ने बताया कि वह सरकारी टीचर है। पास के गांव नूनिया गोठड़ा में उसकी डयूटी है। बुधवार को सुबह स्कूल चली गई थी। वहीं बेटा कोचिंग के लिए निकल गया था।घर पर कोई नहीं था। जब स्कूल से वापस आई तो कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। लाइट जल रही थी। एक सोने का टेवटा, दो अंगूठी, एक मादलिया, नांक के कांटे, तीन जोड़ी कान के रिंग, चांदी की हमेल, 5 चांदी अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेयब, मच्छी तथा बेटी की शादी में दिए हुए गहने जिसमें कान, नाक और गले के सोने की जेवरात की 3 जोड़ी सहित 30 हजार रूपए केश गायब थे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:52 pm

बलिया में तेज हवा के साथ हुई बारिश:प्रशासन जारी किया अलर्ट, बारिश में घर से बाहर निकलने पर किया मना

बलिया में गुरुवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया। जहां लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहले ही अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। पेड़ों के नजदीक और खुले में ना निकलें, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए नजर आए। इस बीच बलिया के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। ठंडी तथा तेज हवाएं चल रही हैं। बता दें कि पूर्वांचल बल्कि पूरे उत्तर भारत में अप्रैल महीना से ही गर्म हवा चल रही थी। ऐसे में हीट वेव का डर सताने लगा था। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा है। वहीं दो दिन पहले से मौसम ने करवट फेरा है। आज गुरुवार को बलिया में गर्मी से निजात मिली है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:50 pm

अक्षय तृतीया के दिन सबसे ज्यादा होते हैं बाल विवाह:सूरजपुर में बाल विवाह रोकने यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन चला रहा जागरूकता अभियान

सूरजपुर जिले में यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के समय में ज़्यादातर बाल विवाह होने की खबरें आती हैं। बता दें कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। विवाह के लिए लड़की की आयु 18 साल और लड़के का आयु 21 साल होना आवश्यक है। दरअसल, 10 मई को अक्षय तृतीया हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह जिले के सभी धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, व्यापारी वर्ग, सार्वजनिक संस्थान और शहरी क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाकर, दीवार लेखन, रंगोली, पेंटिंग, शपथ दिलाकर आदि के जरिए लोगों को बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 1098 में कॉल कर जानकारी दे सकते हैं यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन का इस अभियान का उद्देश्य है कि समय रहते लोग अपराध करने से बच जाए और पढ़-लिख कर अपने बच्चों को सक्षम बनाए। आमजन बाल विवाह से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होते ही 1098 में कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। वहीं जिलेवासियों को जागरूक होकर बाल विवाह रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग देने की अपील की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:50 pm

पशुपालकों को पता ही नहीं चलता, गाय-भैंस हो जाती हैं बांझ, अभी से करें ये काम

यदि समय पर मादा पशुओं में इस बीमारी की पहचान और उपचार शुरू नहीं किया गया तो पशुपालकों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है. ऐसे में पशु चिकित्सक ने पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं.

न्यूज़18 9 May 2024 1:49 pm

जालंधर से EX-MLA अंगुराल फेसबुक लाइव होकर भड़के:इंग्लैंड गए व्यक्ति पर निकाला गुस्सा, कई बार की अभद्र टिप्पणी; वीडियो वायरल

पंजाब के जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) ने फेसबुक पर लाइव होकर जमकर भड़ास निकाली। करीब 23 मिनट तक लाइव रहे शीतल अंगुराल ने इंग्लैंड में बैठे किसी व्यक्ति पर गुस्सा निकाला। ये व्यक्ति कौन, इसे लेकर शीतल अंगुराल ने कोई खुलासा नहीं किया है। मगर शीतल के भड़के का उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा शीतल अंगुराल लाइव होकर बोला जालंधर वेस्ट हलके से विधायक रहे शीतल अंगुराल ने पहले तो जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और लोगों से बीजेपी को वोट डालने की अपील की। जिसके बाद शीतल लाइव में बोले- मैं 2 साल से कुछ नहीं कर रहे थे पर अब उनका सब्र टूट चुका है। व्यक्ति का नाम लिए बिना ही शीतल ने कहा- 9 महीने से उक्त व्यक्ति इंग्लैड से जालंधर नहीं लौटा है, क्योंकि वह मुझसे डरता है। इस दौरान शीतल ने कई बार व्यक्ति को लेकर अभद्र टिप्पणियां की। साथ में शीतल उक्त व्यक्ति को धमका रहे हैं कि वह जल्द जेपी नगर में आकर उसका हिसाब करेंगे। ये सभी बातें शीतल किसे कह रहे हैं, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आप छोड़ अंगुराल ने जॉइन की थी बीजेपी बता दें कि बीते दिन जालंधर सीट से आप के लोकसभा सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू और आप विधायक अंगुराल ने दिल्ली पहुंच कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। जिसके बाद से आप और बीजेपी में तकरार काफी बढ़ गया था। कुछ दिनों पहले तक चर्चा था कि जालंधर पुलिस जल्द अंगुराल को इंटरनेशनल ड्रग्स चेन मामले में नामजद कर सुकती थी। हालांकि अभी तक उक्त मामला जालंधर पुलिस की जांच के दायरे में हैं। उक्त केस में भी पुलिस शीतल का लिंक इंग्लैंड में बैठे किंगपिन मनी ठाकुर के साथ बात रही थी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:48 pm

एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में बांधे परिंडे:पशु-पक्षियों के लिए गर्मी में जल का प्रबंध करने का दिया संदेश

करौली विप्र सेना और करौली एसपी की ओर से एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के अभियान का आगाज किया गया। एसपी और विप्र सेना ने परिंडे बांधकर पशु पक्षियों के लिए गर्मी में जल का प्रबंध करने का संदेश दिया। इस दौरान एसपी ने शहर वासियों से पशु पक्षियों के लिए परिंडे बांधने और जल का प्रबंध करने का संदेश दिया। करौली विप्र सेना के वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम है। ऐसे में सभी को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर पशु पक्षियों को अधिक जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी में पशु पक्षियों को जल संकट से बचने के लिए परिंडा बांधने के अभियान का आगाज किया है। अभियान के दौरान एसपी कार्यालय में 10 और कलेक्ट्रेट परिसर में भी इतने ही परिंडे बांधे गए। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले अभियान के दौरान जगह-जगह सैकड़ों परिंडे बांधे जाएंगे। अभियान की सराहना करते हुए करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आमजन से भी परिंडे बांधने और अपने आसपास पशुओं के लिए भी चारे पानी का प्रबंध करने की अपील की है। इस दौरान विप्र सेवा के विक्की शुक्ला, अंकुश शुक्ला, खुश बिहार व्यास, मनोज चतुर्वेदी, मुकेश सालोत्री, कॉन्स्टेबल मनोज, दीनदयाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:47 pm

Morena News: मुरैना महापौर शारदा सोलंकी जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

मुरैना नगरनिगम की महापौर शारदा सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई याचिका को खारिज कर दिया गया है। याचिका मेयर चुनाव में शारदा सोलंकी से हारी भाजपा मीना जाटव ने कोर्ट में दाखिल की थी।

दैनिक जागरण 9 May 2024 1:47 pm

नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन को करारी चोट:8-8 लाख रुपए के इनामी पति-पत्नी समेत 36 लाख के 6 माओवादियों ने छोड़ी हिंसा, हिड़मा-देवा के साथ किए हैं काम

बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर 1 को करारी चोट लगी है। इस बटालियन में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा और DKSZC और कमांडर देवा के साथ काम कर चुके पति-पत्नी ने सरेंडर कर दिया है। इनके ऊपर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा किस्टाराम एरिया कमेटी और दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय अन्य 4 नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं। ये 5-5 लाख रुपए के इनामी है। सभी पर कुल 36 लाख रुपए का इनाम घोषित है। दरअसल, बस्तर में अभी नक्सलियों का TCOC महीना चल रहा है। जिस TCOC महीने में अक्सर नक्सली फोर्स पर भारी पड़ते थे अब इसके उलट पुलिस फोर्स नक्सलियों को करारी चोट दे रही है। बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर के डर से सुकमा में पुलिस और CRPF के अफसरों के सामने 6 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। इनमें नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 के हेडक्वार्टर टेलर टीम का सदस्य दूधी पोज्जा और उसकी पत्नी दूधी पोज्जे ने हथियार डाला है। ये दोनों 8-8 लाख रुपए के इनामी है। ये हैं 5-5 लाख रुपए के इनामी वहीं किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम कमांडर जायक्का उर्फ आयते, ACM कारम उर्फ भूमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन में ACM कवासी मुड़ा और अरनपुर इलाके में जनमिलिशिया कमांडर और ACM रैनु उर्फ मड़कम सुक्का ने भी हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इन 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। ये सभी 6 नक्सली पिछले कई सालों से संगठन में रहकर काम कर रहे थे। कई मुठभेड़ों में भी शामिल थे। कहीं मारे न जाए इसलिए सभी ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। हिड़मा और देवा के साथ किए हैं काम सरेंडर माओवादी दूधी पोज्जा और दूधी पोज्जे ये दोनों घर बसाना चाहते हैं, साथ जीना चाहते हैं। इसलिए इन्होंने सरेंडर कर दिया है। ये दोनों बस्तर के सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक माड़वी हिड़मा और देवा के साथ काम कर चुके हैं। उनकी प्लानिंग, रहन-सहन, बटालियन के हालात समेत अन्य गोपनीय जानकारी इनके पास है। ऐसे में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन को चोट पहुंचाने पुलिस को इनसे अच्छी मदद मिल सकती है। SP बोले- बड़ी उपलब्धि 36 लाख रुपए के 6 नक्सलियों के सरेंडर करने को सुकमा SP किरण चव्हाण ने बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि, शासन की योजनाओं, सुकमा पुलिस के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विधारधारा से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है। नक्सल संगठन पर यह करारी चोट है। इनसे कई खुलासे हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:46 pm

आगरा में फतेहपुर सीकरी में कामाख्या मंदिर का दावा:आगरा न्यायालय में वाद हुआ दायर, जामा मस्जिद को बताया मंदिर का परिसर

आगरा में जामा मस्जिद के बाद अब फतेहपुर सीकरी में मां कामाख्या देवी का मंदिर होने का दावा किया गया है। इसको लेकर अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने आगरा न्यायालय में वाद दायर किया है। अधिवक्ता की ओर से इससे पहले जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने को लेकर भी वाद दायर किया गया है। इस केस की सुनवाई चल रही है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आगरा के सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन में फतेहपुर सीकरी में स्थित सलीम चिश्ती की दरगाह को कामाख्या माता का मंदिर और जामा मस्जिद को कामाख्या माता मंदिर परिसर बताते हुए नया दावा दायर किया गया है। केस में माता कामाख्या, आस्थान माता कामाख्या, आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट, योगेश्वर श्रीकृष्ण सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान ट्रस्ट, क्षत्रिय शक्तिपीठ विकास ट्रस्ट और अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह वादी है। उनकी ओर से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, प्रबंधन कमेटी दरगाह सलीम चिश्ती, प्रबंधन कमेटी जामा मस्जिद को प्रतिवादी बनाया गया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में विवादित संपत्ति भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है। जिस पर सभी विपक्षीगण अतिक्रमणी है।फतेहपुर सीकरी का मूल नाम सीकरी है, जिसे विजयपुर सीकरी भी कहते थे जोकि सिकरवार क्षत्रियों का राज्य था। विवादित संपत्ति माता कामाख्या देवी का मूल गर्भ गृह व मंदिर परिसर था। प्रचलित ऐतिहासिक कहानी के अनुसार फतेहपुर सीकरी को अकबर ने बसाया जोकि गलत है । बाबर ने अपने बाबरनामा में सीकरी का उल्लेख किया था और वर्तमान में बुलंद दरवाजे के नीचे दक्षिण पश्चिम में एक अष्टभुजीय कुआं/बाओली है। दक्षिण पूर्वी हिस्से में एक गरीब घर है जिसके निर्माण का वर्णन बाबर ने किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अभिलेख भी यही मानते है।अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि डी बी शर्मा जोकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद रहे है, उन्होंने अपने कार्यकाल में फतेहपुर सीकरी के वीर छबीली टीले की खुदाई की, जिसमें उन्हें सरस्वती और जैन मूर्तियों मिली। जिनका काल 1000 ईसवीं के लगभग था। डी वी शर्मा ने अपनी पुस्तक आर्कियोलॉजी ऑफ फतेहपुर सीकरी- न्यू डिस्कवरीज़ में इसका विस्तार से वर्णन किया है ।इसी पुस्तक के पेज संख्या 86 पर वाद संपत्ति का निर्माण हिन्दू व जैन मंदिर के अवशेषों से बताया है। अग्रेज़ अधिकारी ई बी हावेल ने वाद संपत्ति के खम्भों व छत को हिन्दू शिल्पकला बताया है और मस्जिद होने से इंकार किया है। खनवा युद्ध के समय सीकरी के राजा राव धामदेव थे । खनवा युद्ध में जब राणा सांगा घायल हो गए तो राव धामदेव धर्म बचाने के लिए माता कामाख्या के प्राण प्रतिष्ठित विग्रह को ऊंट पर रखकर पूर्व दिशा की ओर गए। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सकराडीह में कामाख्या माता के मंदिर को बनाकर इस विग्रह को पुनः स्थापित किया। उस तथ्य का उल्लेख राव धामदेव के राजकवि विद्याधर ने अपनी पुस्तक में किया है।अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय कानून भी यही कहता है कि किसी भी मंदिर की प्रकृति को बदला नहीं जा सकता। यदि एक बार वो मंदिर के रूप में प्राण प्रतिष्ठित हो गया तो वह हमेशा मंदिर ही रहेगा। केस को न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव के न्यायालय लघुवाद न्यायालय में पेश किया गया, जिसपर माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए इश्यू नोटिस का आदेश किया। सुनवाई की अगली तिथि ऑनलाइन ई कोर्ट पर देखने को कहा गया। सुनवाई के दौरान वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ, अधिवक्ता अभिनव कुलश्रेष्ठ व अजय सिकरवार उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:43 pm

मिथिला वासियों को वंदे भारत ट्रेन की जल्द मिलेगी सौगात,लोगों में खुशी की लहर

वंदे भारत ट्रेन को लेकर ना सिर्फ दरभंगा बल्कि पूरे मिथिलांचल के लोगों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि देर से ही सही लेकिन वंदे भारत ट्रेन दरभंगा के लोगों को भी मिली. इस ट्रेन में कई सारी खूबियां मौजूद है.

न्यूज़18 9 May 2024 1:40 pm

पुलिस के साइबर सेल प्रभारी के पैर में लगी गोली:मुरैना पुलिस छिपा रही मामला, पहले बताया सरिया लगा है, बाद में मामला खुलने पर गोली लगने की बात स्वीकारी

मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जड़ों के पैर में गोली लगी है। गोली उनके घुटने के नीचे लगी है। उनको जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले को गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले को मुरैना पुलिस पहले छिपाती रही तथा सरिया लगने की बात कहती रही। बाद में मामला खुलने पर खुद की इन से फायर होना बताया गया। मामला पूरी तरह संदिग्ध। घटना गुरुवार की 1 घंटे पहले की है। बता दें कि, मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन मूलतः सब इंस्पेक्टर है। उनके पैर में गोली लगी है। गोली उनके पैर के घुटने के नीचे लगी है। गोली लगते ही उन्हें जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। वहां डॉक्टरों ने देखा तो मामला गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है। मामले को छिपा रही पुलिस जब पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी लेनी चाहिए तो पहले पुलिस ने यह कहते हुए मामला छुपाया कि साइबर सेल प्रभारी के पैर में गोली नहीं लगी है केवल सरिया लगा है। बाद में जब डॉक्टरों ने उपचार के दौरान देखा तो उसमें गोली लगी पाई गई थी। डॉक्टर ने जब पूछा तो सब इंस्पेक्टर ने बताया कि राइफल साफ करते समय पैर में गोली लग गई है। इसके बाद पुलिस इस मामले को पूरी तरह से दबा गई। आखिर क्यों छुपा रही पुलिस इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि मुरैना पुलिस के अधिकारी इस मामले को छुपा क्यों रहे हैं? आखिर वह क्या बात है जिसको वह बताना नहीं चाहते। फिलहाल मामला पूरी तरह से संदिग्ध तथा पुलिस इस मामले को खोलना नहीं चाहती है। कहते हैं डॉक्टर जिला अस्पताल मुरैना के डॉक्टर नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि गोली घुटने के नीचे लगी है। जब उन्होंने पुलिस वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि राइफल साफ करते समय गोली धोखे से चल गई।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:39 pm

अस्पताल में टाइल लगाने गए युवक की बाइक चोरी:बस स्टैंड के पीछे भी हुई वारदात, सीसीटीवी खंगालकर जांच करने में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र से दो बाइक अलग-अलग जगहों से चोरी हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस दोनों मामलों में पीड़ित द्वारा बताए स्थानों पर सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेदप्रकाश (42) पुत्र गोपीराम कुम्हार निवासी वार्ड 1, नन्दराम की ढाणी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह टाइल लगाने का काम करता है। उसके पास बाइक नम्बर आरजे 31 एसई 4708 है। वह 5 मई को सुबह 9 बजे टाउन के बेनीवाल हॉस्पिटल में टाइल लगाने गया। बाइक बाहर खड़ी कर हॉस्पिटल के अन्दर काम करने चला गया। करीब 11.38 बजे उसने बाहर आकर बाइक संभाली तो नहीं मिली। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच करने पर 11.35 बजे एक जना उसकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरजभान को सौंपा है। दूसरी तरफ विपन कुमार पुत्र रोनकीराम वाल्मीकि निवासी वार्ड 20, पंजाबी मोहल्ला, टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि छह मई को अपराह्न करीब तीन बजे उसकी बाइक नम्बर आरजे 31 एसटी 1726 टाउन बस स्टैंड के पीछे से चोरी हो गई। इस प्रकरण की जांच एएसआई दरिया सिंह कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:38 pm

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले में CBI की एंट्री, कन्हैया लाल चौधरी ने की कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना

राजस्थान के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने राज्य में जल जीवन मिशन में कथित घोटाले के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है। राज्य मंत्री ने कहा कि इस मिशन में सबसे बड़ी उपलब्धि राजस्थान को मिलनी चाहिए थी। जल मंत्री (केंद्रीय जल शक्ति मंत्री) गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य को अधिकतम बजट देने की कोशिश की लेकिन पिछली सरकार ने इसका उपयोग नहीं किया।

जागरण 9 May 2024 1:35 pm

इंदौर में अखिल भारतीय सिंधी बोली साहित्य सभा का आयोजन:सिंधी साहित्य की विभूतियों का सम्मान होगा 19 मई को

अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा द्वारा 19 मई को सुहिणा सिंधी कार्यक्रम अभिनव कला समाज के सभागृह में आयोजित किया जाएगा। इसमें सिंधी साहित्य की विभूतियों को सम्मान किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन शामिल होंगे। साहित्य सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अशोक मनवाणी ने बताया कि घोषित राष्ट्रीय पुरस्कारों में प्रदेश की चार विभूतियां सम्मानित की जाएंगी। सम्मान समारोह कार्यक्रम 19 मई को अभिनव कला समाज के सभा गृह में सुहिणा सिंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में शहर की वरिष्ठ लेखिका और अनुवादक रश्मि रमानी को वर्ष 2022-2023 का पुरस्कार दिया जाएगा। मूर्ति कला और चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इंदौर के ही महेंद्र कोडवानी का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा सिंधी इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत भोपाल के अशोक छाबड़िया और फिल्म व नाटक लेखक मुरलीधर बलवानी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इन विभूतियों को पदक के साथ सम्मान राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नृत्य कला, साहित्य में अमूल्य योगदान और फनकार अवार्ड के लिए भी अन्य राज्यों की तीन विभूतियां सम्मानित होंगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:33 pm

'मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना का असर':लक्ष्मी राजवाड़े ने बीजेपी सरकार बनने का किया दावा, 3 लेयर की सुरक्षा में EVM सील

सूरजपुर में लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुए मतदान और प्रदेश में भाजपा की स्थिति को लेकर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना का खासा असर देखने को मिला। महिलाएं भी अपने मत को लेकर काफ़ी जागरूक हुई हैं। जब-जब भाजपा की सरकार रही है महिलाओं को बढ़ाने का काम किया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने वोटिंग किया है, निश्चित ही हम छत्तीसगढ़ के 11 की 11 सीट जीत रहे हैं। मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को देख कर लोगों ने वोट किया है। इसका परिणाम चार जून को दिख जाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। EVM मशीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले के सूरजपुर में प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा के EVM मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया ही। सरगुज़ा लोकसभा का मतदान 7 मई को संपन्न हो गया है जिसकी मतगणना 4 जून को होनी है। तीन लेयर की सुरक्षा में रखे गए EVM मशीन ​​​​​​​ एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मतदान के बाद सभी पोलिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मशीनों की सुरक्षा के लिए 3 लेयर की सुरक्षा बनाई गई है, जिसमें BSF की कंपनी CAF और जिला पुलिस शामिल हैं। पूरे बिल्डिंग को चारों तरफ से सील कर दिया है। सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं। मतगणना तक पोलिंग मशीनों की जिम्मेदारी इन जवानों पर रहेगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:33 pm

बाइक सवार से हुई लूट:रास्ते में चलती बाइक से मारी लात और गिरा दिया फिर लूट कर भागे आरोपी

कुशलगढ़ के हिंडोलिया चारण में बुधवार देर रात को दंपत्ति के साथ मारपीट कर की लूट की वारदात हुई। हिंडोलिया चरण निवासी भमर पुत्र हकरु, पत्नी लक्ष्मी, पुत्र अश्वीन और और बेटी पुनी चारों रात को टिमेड़ा बड़ा से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में एफ.सी.आई गौदाम के आगे कोडीयापाण में लूट की वारदात हुई। भमर ने पुलिस को बताया की कुछ आरोपी मोटरसाईकिल लेकर आए और प्रार्थी की बाइक को लात मारकर गिरा दी। तीनों आरोपियों ने मिलकर गाली गलौच करते हुए लात घुसों से मारपीट की। एक आरोपी के पास तलवार थी। तीनों ने मिलकर उसके एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी तथा पुनी के साथ मारपीट की तथा लक्ष्मी के पास पहनी हुई एक चांदी की सांकली, एक चांदी का कन्दोरा एवं पुनी के पास पहनी हुई एक चांदी सांकली, एक चांदी के कन्दोरा, दो चांदी के पाटले तथा सोने का एक नाक की बाली लूट लिए ।आरोपियों के मारपीट करने एवं मोटरसाईकिल को गिरा देने से सभी को शरीर पर जगह जगह चोटें आई। आरोपीगण लूट कर मौके से भाग गए। रात को ही टिमेड़ा बड़ा अस्पताल ईलाज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:32 pm

भोपाल में युवती ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड:MBA करने के बाद मीडिया हाउस में कर रही थी जॉब

भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया है। मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बॉडी की शिनाख्त की है। घटना गुरुवार की सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है। एमपी नगर थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर युवती के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लड़की के बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। परिजनों ने मौके पर आकर युवती की शिनाख्त कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। नहीं मिला युवती का मोबाइल फोन युवती की शिनाख्त गायत्री पटेल निवासी सुभाष नगर के रूप में की गई है। उसके पिता राजेश पटेल ने बताया कि बेटी गायत्री एमबीए कर चुकी थी। फिलहाल एमपी नगर के जोन 1 में स्थित एक मीडिया हाउस में जॉब करती थी। हर रोज की तरह सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकली थी। 10:15 बजे एक युवक ने कॉल कर उसकी मौत की सूचना दी थी। जब मौके पर पहुंचे तो उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। जबकि बैग में रखा टिफिन, डायरी और दुपट्‌टा पटरी किनारे मिला है। एक्टिवा को अंडर ब्रिज के पास पार्क किया चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि युवती ने अंडर ब्रिज के पास अपनी मोपेड को पार्क किया। इसके बाद तेजी से कच्चे रास्ते से ब्रिज के ऊपर चढ़ी। कुछ मिनट तक ट्रेक किनारे खड़ी रही। इसी बीच सामने से आती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पिता बोले किसी परेशानी का कभी जिक्र नहीं किया मृतका के पिता राजेश पटेल ने बताया कि गायत्री उनकी छोटी बेटी थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उनका एक ही बेटा है, जो प्राइवेट जॉब करता है। गायत्री ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। आज सुबह भी घर से निकलते समय उसके चेहरे पर किसी प्रकार का तनाव नहीं दिख रहा था।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:32 pm

पिता टेलर, बेटी ने किया 10वीं में टॉप, जानें क्या था सिमरन का डेली रूटीन

Jashpur Simran Shabba CG Board 10th Topper: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है. सिमरन ने 597 मार्क्स के साथ 99.50 प्रतिशत हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है.

न्यूज़18 9 May 2024 1:32 pm

ऋषिकेश में मिलेगा इटैलियन स्पेशल डेजर्ट तिरामिसू का ऑथेंटिक स्वाद, कीमत इतनी..

रमेश ने बताया कि तवोला कॉन टी ऋषिकेश के तपोवन में स्थित एक इटैलियन रेस्टोरेंट है. जहां आपको स्वादिष्ट इटैलियन व्यंजन परोसे जाएंगे. इस कैफे की शुरुआत साल 2014 में इटली से आए एक कपल ने की थी, जिसके बाद साल 2016 में वे वापस लौट गए. तब से रमेश इस कैफे को चला रहे हैं.

न्यूज़18 9 May 2024 1:31 pm

दरभंगा में काले बादल और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, आमजन को गर्मी से राहत

कृषि समन्वयक अरुण कुमार बताते है कि इस बारिश में मूंग की फसल और ढांईचा किए हुए किसानों को फायदा पहुंचाया है. लेकिन तेज हवा की वजह से जो फलदार फसल है. उसको नुकसान पहुंच रहा है. बताते चले कि इस मौसम और इस बारिश का इंतजार दरभंगा के लोग बीते कई दिनों से कर रहे थे.

न्यूज़18 9 May 2024 1:30 pm

डीएसटी ने 6 साल से फरार 2 बदमाशों को पकड़ा:भरतपुर एसपी ने घोषित किया था 5-5 हजार रुपए का इनाम

भरतपुर पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम की मदद से 6 साल से फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस ने 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। दोनों बदमाशों को भरतपुर जिले के भुसावर में गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई को लेकर भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व बदमाश रामवीर (34) पुत्र रत्ती गुर्जर निवासी गढ़ी बाजना और रामेंद्र (28) पुत्र श्याम सिंह ने डकैत रामलखन, श्रीनिवास, बच्चन सिंह और धीरा के साथ मिलकर भागीरथ स्टोन क्रेशर और तिवारी स्टोन क्रेशर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में डकैती राम लखन, श्रीनिवास, बच्चन सिंह और धीरा पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे। घटना में शामिल बदमाश रामवीर और रामेंद्र पिछले 6 वर्ष से फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि धौलपुर डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा, दीनदयाल शर्मा के साथ थाने की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिन्हें गिरफ्तार करने में धौलपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:28 pm

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो अमेरिका से पहुंच गई भारत, किशनगंज में बढ़ी परेशानी

अमेरिका की रहने वाली नैना काला पौडेल है अपनी 11 वर्षीय बेटी यूनिस बिस्वा के साथ किशनगंज पहुंची. 13 अप्रैल को ग्रेस वैली चर्च भाटपाड़ा में नीमा तमांग के संग शादी कर ली. नीमा तमांग ने दस हजार रुपये देकर दोनों मा-बेटी का फर्जी आधार कार्ड बना लिया. नेपाल से हनीमून मनाकर लौटने के दौरान एसएसबी ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

न्यूज़18 9 May 2024 1:23 pm

स्वच्छता का संदेश दे रहा नर्मदा राजघाट:प्रतिदिन हो रही सफाई, सरदार सरोवर बांध के चलते 120 मीटर पर है जलस्तर

शहर से 5 किलोमीटर दूर प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर इन दिनों श्रद्धालु गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं समिति और भक्तों के श्रमदान से साफ स्वच्छ होकर स्वच्छता का संदेश दे रहा है। जानकारी के मुताबिक सरदार सरोवर बांध के चलते जिले के नर्मदा तटीय क्षेत्र डूब में शामिल है। बांध का बैकवाटर का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। जबकि 123.280 मीटर खतरे का निशान है। बैकवॉटर पूर्ण रूप से भरने पर राजघाट गांव जलमग्न हो जाता है। बैकवॉटर के चलते वर्ष में करीब 6 से 7 माह तक जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहता है। इस वर्ष जनवरी के बाद से बैकवॉटर कम होने लगा। उसके बाद से लगातार यहां कार्यरत समितियां और घाट को स्वच्छ सुंदर बनाने के दिशा में काम हो रहा है। यहां आने वालों के लिए साफ सफाई का विशेष हवन किया जाता है। वर्तमान में स्नान करने वालों की भीड़ के मद्देनजर घाट कों दो हिस्सों में बाटते हुए एक हिस्से में स्नान और दूसरे हिस्से में ध्यान व पूजन के लिए जगह निर्धारित की गई है। घाट पर साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:22 pm

डेयरी से मोबाइल फोन चोरी:पता लगने पर मोबाइल मांगने घर गए संचालक को पांच लोगों ने पीटा, एफआईआर दर्ज

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक युवक डेयरी के काउंटर पर रखे संचालक के मोबाइल को उठा लाया। जब डेयरी संचालक अपने दो साथियों के साथ युवक के घर मोबाइल मांगने पहुंचा। जहां उसके साथ पांच लोगों ने मारपीट कर दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया है। पुरानी शिवपुरी के पीएसक्यू लाइन मामा जी मंदिर के पीछे डेयरी संचालक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि बुधवार रात वह अपनी डेयरी पर था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल को चुरा लिया था। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा तो उसमे पड़ोस के रहने टिड्डू खान का लड़का मोबाइल ले जाते दिखा था। जब वह अपने दो अन्य साथियों के साथ टिड्डू खान के घर पहुंचा। जहां टिड्डू खान को उसके बेटे नजर खान द्वारा मोबाइल चोरी करने की बात बताई थी। इससे टिड्डू खान भड़क गया और उसने गालीगलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद टिड्डू खान, रसीद खान,इकरार खान, जाकिर खान और नजर खान ने मिलकर मेरे व् मेरे दो साथियों की बेरहमी से मारपीट कर दी। इसी दौरान जाकिर खान ने उसके सिर में फरसा मार दिया। डेयरी संचालक मोहम्मद शरीफ की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने टिड्डू खान, रसीद खान,इकरार खान, जाकिर खान और नजर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:22 pm

​​​​​​​स्कूल में आग, लोग बोले- 8-10 बच्चों को बाहर निकाला:संचालक का दावा- छुट्‌टी थी, कोई समर कैंप नहीं चल रहा; ई-स्कूटर जला

ग्वालियर में गुरुवार सुबह 11 बजे कांति नगर इलाके के स्कूल में आग लग गई। माई छोटा स्कूल में के पोर्च में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। स्कूल में धुआं भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में समर कैंप चल रहा है। 8 से 14 साल के 8-10 बच्चे अंदर फंस गए। लोगों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, स्कूल संचालक का दावा है कि स्कूल में कोई समर कैंप नहीं चल रहा। छुटि्टयां चल रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। चार्जिंग पर लगा था ई-स्कूटर, जलकर कबाड़ हुआस्कूल के पोर्च में अभिजीत पटेल का इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग पर लगा हुआ था। लोगों के मुताबिक, लपटें उठती देख उन्होंने पानी लाकर आग पर डाला। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था, बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी तरह आग बुझाई। लोगों का कहना है कि घटना के समय बच्चों की ड्रॉइंग, म्यूजिक, डांस और अदर एक्टिविटी चल रही थीं। स्कूल संचालक का दावा, बदनाम करने की साजिशस्कूल संचालक सोना पटेल की सास शीवा पटेल का कहना है कि 30 अप्रैल से पहले ही बच्चों की छुटि्टयां कर दी गई थीं। स्कूल में बच्चे नहीं थे। बदनाम करने के लिए साजिश है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:21 pm

कलेक्टर किया पानी सप्लाई व्यवस्था की निरीक्षण:जिले में सार्वजनिक सेवाओं की उचित आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध जिला कलेक्टर किया पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ़ कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया सुबह से ही निरीक्षण पर रहीं। उन्होंने गुरुवार की सुबह जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से पेयजल उपलब्धता के बारे में फीडबैक लेकर पानी के प्रेशर की जानकारी लीI इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को नल पर टोंटी लगाने और पानी को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील भी कीl मौके पर ही अधिकारियों से करवाई पेयजल की जांच उन्होंने अधिकारियों से मौके पर ही नल से पानी लेकर तुरंत क्लोरीन की जांच करवाई और रासायनिक एवं जीवाणु जांच के लिए पानी का सैंपल एकत्रित करवाएंI जिला कलेक्टर की ओर से बागवास स्थित शहरी पेयजल योजना के पेयजल फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण कर पेयजल शुद्धीकरण की प्रक्रिया, भौतिक एवं स्काडा प्रक्रिया का अवलोकन किया। समस्याओं का हो समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जिला कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा की इस बात को प्राथमिकता दे की आमजन को किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिला कलक्टर द्वारा विभाग के फिल्टर प्लांट परिसर में पक्षियों के लिए परिंडा भी लगवाया गया I इस दौरान पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:20 pm

पटवारी ने सिंघार से पूछा-नेताओं के जाने से नुकसान होगा?:सिंघार बोले-रामनिवास पर कर्जे ज्यादा हो गए थे, वे इसलिए गए, BJP बोली- दोनों का बचपन अभी बाकी है

विधानसभा चुनाव के बाद लगातार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। नेताओं के दल-बदल और कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों पर कांग्रेस के दो दिग्गजों की बातचीत का वीडियो सामने आया है। बीजेपी का तंज- इन दोनों नेताओं का बचपन अभी बाकी हैPCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष के वीडियो को ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने लिखा- राहुल गांधी तो अभी परिपक्वता से दूर हैं। लगता है कि एमपी कांग्रेस के इनदो नेताओं का भी बचपन अभी शेष है। सुनिए तो सिद्ध भी होगा कि कैसी मानसिकता है जीतू पटवारी की.... अब पढ़िए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से पत्रकारों की तरह सवाल जवाब किए हैं। पढ़िए, पटवारी और उमंग के बीच हुए सवाल-जवाब... पटवारी- ऐसी बातें आतीं हैं कि आपके और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बीच या पार्टी में ग्रुपिज्म है, इसपर आपका क्या कहना है?उमंग- जिस प्रकार से हम लोग यूथ को प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं तो भाजपा अफवाहें फैलाती है। उनको लग रहा है कि नया यूथ जाग रहा है आगे आ रहा है। कांग्रेस मजबूत हो रही ळै तो ये भ्रांतियां भाजपा फैलाती है। हम दोनों भाई हैं कॉलेज स्कूल के समय से साथ में राजनीति कर रहे हैं। तो मैं इन बातों में विश्वास नहीं करता हूं। पटवारी- कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी, इसको लेकर आपके क्या विचार हैं?उमंग- कुछ लोग जो अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं। जैसे पचौरी जी 75 साल में छोड़ रहे, रामनिवास जी पर इतने कर्जे हो गए, तो कर्जे पूरने(भरने) के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। सबकी व्यक्तिगत आस्थाएं हो गई हैं। पार्टी से आस्था रखने के बजाए अपनी व्यक्तिगत आस्था रखने लगे हैं। ये बडे़ दुख की बात है। पार्टी का जो जमीनी कार्यकर्ता है उसे देखकर हमें चलना चाहिए। तभी पार्टी मजबूत रहती है। पटवारी- जब ये लोग जा रहे हैं तो पार्टी का तो स्वाभाविक तौर पर नुकसान तो हो रहा है? उमंग- मेरा कहना है कि हर विधानसभा में कांग्रेस मजबूत है। हजारों लोग हैं। कई बडे़ नेता हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं उनको मौके मिलेंगे। मुझे नहीं लगता किसी विधानसभा में कमी जैसी कोई बात है।पटवारी- बीजेपी कहती है अबकी बार 29 पार, इसपर आपका क्या कहना है?उमंग- 29 पार का तो ये सपना दिखा रहे हैं। जैसे देश में 400 पार का सपना दिखा रहे हैं। जब 40 पार्टियों की बैसाखियों पर बीजेपी चल रही है। तो कैसे होगा। ये तो देश के मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। देश का हर किसान चाहता है। कि मेरा कर्ज माफ हो। जिस तरह से किसान को बाजार का भाव नहीं मिलता तो हर किसान चाहेगा कि उसे एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले। जिस तरह से भाजपा जुमलेबाजी करती है। तो हम कानूनी गारंटी देना चाहते हैं। हर बहन को 8500 रुपए मिलें। ये योजनाएं देश के लिए युवाओं को एक लाख रुपए इंटर्नशिप के लिए देने की स्कीम मील का पत्थर साबित होगी।जोबट, झाबुआ के आदिवासी गुजरात में मजदूरी करने जाते हैं। यदि यहीं 400 रुपए मजदूरी मिलेगी तो यहां का आदिवासी परिवार छोड़कर मजदूरी करने बाहर नहीं जाएगा। आज की तारीख में हम बराबर 10 से 15 सीटों पर हम बराबरी की टक्कर में हैं। कांग्रेस अच्छी सम्मानजनक स्थिति में रहेगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:20 pm

कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर छात्रों से 12 लाख की ठगी, ऋषभ पंत की फोटो Viral

Scam In Campus Placement: एचआर ने सभी छात्रों को ऑटो से ले जाकर दो अलग-अलग होटलों में रखा. वहां प्रत्येक छात्र से 6500 रुपये लिए. इसके बाद सभी को छह मई की सुबह नौ बजे तैयार रहने को कहा. उन्होंने बताया कि कंपनी की गाड़ी लेने आएगी. सुबह मोबाइल पर कॉल करने पर स्विच ऑफ मिला.

न्यूज़18 9 May 2024 1:20 pm

ट्रक की टक्कर से कार सवार दो युवक घायल:सुरक्षा दीवार फांदकर क्षतिग्रस्त ​हुई कार, घायल को गुजरात ले गए परिजन

उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला के पास ट्रक की टक्कर से कार सुरक्षा दीवार बांधकर सर्विस लाइन पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार राजकोट गुजरात निवासी स्माइल मियां और जमाल मियां दोनों उनकी कर में सवार होकर अजमेर के लिए रवाना हुए थे। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के कोडरमा गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि कार सुरक्षा दीवार फांद कर सर्विस लाइन पर जाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों ही युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट और मेल नर्स ने प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों घायलों को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया उसमें से एक के कम चोट लगी, जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक होने पर उनके परिचित उन्हें लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को स्वरूपगंज थाने लाई।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:18 pm

अक्षय तृतीया पर यहां मिलेगा फ्री सोने का सिक्का;डायमंड ज्वेलरी पर भी डिस्काउंट

अगर आप अक्षय तृत्य पर झारखंड की राजधानी रांची के सराफा बाजार से शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही आकर्षक ऑफर हैं. कहीं पर सोने का सिक्का मुफ्त मिल रहा है....तो कहीं मेकिंग चार्ज पर शत प्रतिशत डिस्काउंट.

न्यूज़18 9 May 2024 1:18 pm

शिव भक्ति में युवक ने काटी जीभ, VIDEO:दुर्ग में पत्थर पर रखकर जपने लगा मंत्र, दूसरी पत्नी है मूकबधिर, बोला- मुझे अफसोस नहीं

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा में शिव की भक्त में एक युवक ने चाकू से अपनी जीभ काट ली। उसकी दूसरी पत्नी मूकबधिर है, जिसे वो बहुत चाहता है। इसलिए एक वजह यह भी बताई जा रही है। इस घटना पर उसे कोई अफसोस नहीं है। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम थनौद निवासी राजेश्वर निषाद (37) ने बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के तालाब के किनारे बैठा था। इसी दौरान अपनी जीभ काटकर एक पत्थर पर रख दिया। फिर कुछ बड़बड़ाने लगा। लोगों को लगा कि वो कुछ मंत्र जाप कर रहा है। इसकी सूचना तत्काल अंजोरा पुलिस को दी गई। तालाब किनारे मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करते देखा और तत्काल अस्पताल ले गए। 'पत्नी से समानता के लिए काटी जीभ' राजेश्वर निषाद की पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है। वो वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी और एक बेटी के साथ ग्राम थनौद में रहता है। परिवार वाले भी इस घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। राजेश्वर निषाद की दूसरी पत्नी मूकबधिर है। बताया जा रहा है कि वो अपनी दूसरी पत्नी को बहुत चाहता भी है। इसलिए उसने अपनी पत्नी से बराबरी करने के लिए ऐसा किया है। अधिक खून से पहले अस्पताल में कराया गया भर्ती अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि थानाऊद गांव में राजेश्वर निषाद के जीभ काटने की सूचना मिली थी। पूछताछ करने पर बताया कि वह भगवान शिव का भक्त है। उन्हें जीभ काटकर अर्पण किया है। अत्यधिक खून बहने के चलते उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही उसके पत्नी और बच्चे के विषय में भी जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है। वहीं, उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उसने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से जीभ को काट लिया है। क्यों काटा, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। ओम नमः शिवाय जपता रहता था- भाई राजेश्वर के भाई जागेश्वर ने पुलिस को बताया कि राजेश्वर मजदूरी का काम करता था। सुबह 6 बजे उठकर आबादी पारा स्थित तालाब में नहाकर शिव मंदिर में जल चढ़ाता था। दिनभर गुमसुम रहता था और ओम नमः शिवाय जपता रहता था। जीभ काटने की खबर लगने के बाद सभी मौके पर पहुंचे थे। राजेश्वर की पहली पत्नी महमरा और दूसरी पत्नी सांकरा गांव की थी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:15 pm

सीएमओ ने पुलिसकर्मियों को दिए गर्मी से बचाव के टिप्स:ग्लूकोज और ओआरएस के पैकेट बांटे, हीट वेव के मरीजों के लिए बने वार्ड

भीषण गर्मी में जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने शहर के चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए ग्लूकोस और ओआरएस के पैकेट दिए। अलग-अलग चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पैकेट बांटे गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में हीट वेव के मरीजों के लिए वार्ड बना दिए हैं। जबकि उन्हें गर्मी से बचाव को लेकर टिप्स भी दिए गए। गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिले का स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने खुद शहर के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ग्लूकोस और ओआरएस के पैकेट बांटे। तहसील चौराहा, गुरुद्वारा, मेरठ रोड फ्लाईओवर के ऊपर, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग, देव नंदिनी के पास चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ग्लूकोस और ओआरएस के बड़े पैकेट दिए गए। सभी को गर्मी से बचाव करने संबंधित टिप्स भी दिए। आगे भी किया जाएगा वितरणसीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ओआरएस और ग्लूकोस के बड़े पैकेट बांटे गए हैं। आगे फिर दोबारा पैकेट बांट दिए जाएंगे। पिलखुवा, सिंभावली, धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ग्लूकोस, ओआरएस के पैकेट बांटने के लिए संबंधित अस्पताल के अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:15 pm

टाइल्स शोरूम में लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार:आरोपी बाल अपचारियों के साथ मिलकर करता है वारदात,नारायण विहार में की थी चोरी की वारदात

मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाइल और सेनेटरी के शोरूम में लाखों रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोर गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैंं।वहीं गैंग में शामिल दो बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरूद्ध किया है। पकड़े गए आरोपी गौतम गोविंदा कोठारी ने बाल अपचारियों के साथ मिलकर नारायण विहार स्थित सेनेटरी के शोरूम में लाखों रुपए का सामान चोरी किया था। शातिर चोर शोरूम में सीडी लगाकर खिड़की के जरिए अंदर घुसा आरोपी यहां से दो लैपटॉप, मोबाइल, चांदी के सिक्के और 15हजार रुपए कैश चुरा कर रफू चक्कर हो गया था। बदमाशों के द्वारा की गई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिस में आरोपी गौतम वारदात करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर सभी को दबोच लिया। मानसरोवर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी से चुराया गया लैपटॉप मोबाइल चांदी के सिक्के और कैश बरामद किया है। फिलहाल मानसरोवर थाना पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। जयपुर सिटी में पिछले कुछ माह से चोरी की घटनाओं में बढोतरी हुई हैं। हर दिन एक दर्जन सेअधिक चोरी की वारदात हो रही हैं। पुलिस का रिकवरी का रेशों भी परेशान करने वाला हैं। 25 प्रतिशित से अधिक रिकवरी नहीं हो रही हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:15 pm

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू:12 मई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन, 14 को निकलेगी लॉटरी

बारां जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मई तक किए जा सकेंगे। इसी के तहत शहर के स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में भी रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रिंसिपल लोकेश कुमार सुमन ने बताया कि स्थानीय स्कूल में नए सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण क्यूआर कोड के माध्यम से आंमत्रित किए जा रहे हैं। कक्षा नर्सरी में सभी 25 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा और कक्षा 2 से कक्षा 12 तक रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा और आवेदन अधिक संख्या में प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। सभी पेरेंट्स ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूल का कोड 216863 है। आवेदन दिनांक 7 मई से 12 मई के बीच ही किए जा सकेंगे। रिक्त सीट और प्राप्त आवेदन की सूचना 13 मई को स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। लॉटरी निकलने की दिनांक 14 मई रहेगी और चयनित स्टूडेंट की सूची 15 मई को लगा दी जाएगी। स्टूडेंट 16 मई को सभी दस्तावेज हार्ड कॉपी जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार, जन आधार कार्ड जमा करवाने होंगे। प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए स्कूल प्रवेयर परामर्श समिति से संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:14 pm

फसलों पर मंडरा रहा है ग्रास हॉपर का खतरा, मुसीबत से पहले ही कर लें ये उपाय

पौध संरक्षण पर्यवेक्षक बसंत नारायण सिंह बताते है कि फसलों की कटाई के बाद टिड्डी का दल आने लगता है. जिसके बाद फसलों पर आक्रमण कर देता है और यह टिड्डी दल खेतों में लगे पूरे फसलों को चट कर जाता है.

न्यूज़18 9 May 2024 1:14 pm

पलवल में वकील पर जानलेवा हमला:हथौड़ों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं, नकदी लूटी; 5 के खिलाफ मामला दर्ज

वकील को रास्ते में घेर कर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला कर मारपीट करने व जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए जेब से नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, पंचायत भवन पलवल के निकट रहने वाले एडवोकेट दृश्यंत उर्फ दीपांकर ने दी शिकायत में कहा है कि वह जिला अदालत में प्रेक्टिस करता है। पीड़ित शाम के करीब साढ़े छह बजे अपने साथी एडवोकेट यशविंद्र डागर के साथ अपनी सकॉर्पियो में गाड़ी को न्यू कॉलोनी सर्विस स्टेशन से लेने के लिए गए थे। घात लगाकर बैठे थे बदमाश लेकिन वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे पारस उर्फ भेड, रोबिन, तन्नु, विक्की गुर्जर व देव अतरी ने उसके गाड़ी से उतरते ही जान से मारने की नियत से हाथ में ली हुई पिस्टल से सीधी गोली चला दी। लेकिन गनीमत रही की गोली उसके कान के पास से निकल गई और उसकी जान बच गई। इसी दौरान विक्की गुर्जर ने हाथ में ली हुई पिस्टल उसकी छाती पर लगाकर उसे दो अन्य साथियों के सहयोग से जबरन गाड़ी में धकेलने लगे। इसी दौरान उसके साथी यशविंद्र डागर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसपर भी पिस्टल तानते हुए पीछे हटा दिया। घायल कर जेब से निकाले 1200 रुपए लूट जिसके बाद पारस उर्फ भेड, रोबिन व देव अतरी अपने 4-5 अन्य नकाबपोश साथियों के साथ आया और हाथों में ली हुई लोहे की रॉड व हथोडों से हमला कर दोनों हाथों व पैरों में गंभीर चोटें मारी। इसी दौरान आरोपी देव अतरी ने उसकी जेब से 1200 रुपए लूट लिए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे उसका साथी यशविंद्र जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए बीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:14 pm

Meerut News: दिल्ली रोड पर क्यों लग रहा भीषण जाम? एक किमी की दूरी तय करने में लगा 26 मिनट का समय

बुधवार शाम को एनसीआरटीसी के कर्मचारियों ने संजय वन के सामने दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ का यातायात एक साइड में आ गया। इसके बाद तो भीषण जाम लग गया। जाम इतना भीषण था कि वाहन चालकों को एक किमी की दूरी तय करने में 26 मिनट का समय लगा ।

जागरण 9 May 2024 1:12 pm

यमुनानगर में युवती की हत्या:बूड़िया क्षेत्र में कॉलेज के पास मिला शव; गर्दन पर तेजधार हथियार से वार के निशान

हरियाणा के यमुनानगर में युवती की हत्या कर शव बूड़िया क्षेत्र में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह जवान युवती का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवती की गर्दन पर तेजधार हथियार के वार के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार जगाधरी पुलिस को सूचना मिली थी कि चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने खेत में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। उसकी उम्र करीब 24 साल के आसपास है। सूचना मिलते ही एसएचओ नरेंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालात का मुआयना करने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव के निरीक्षण में पता चला कि यह हत्या मामला है। युवती की गर्दन पर नुकीले व तेजधार हथियार से वार किया गया है। देखें वारदात स्थल के PHOTOS... युवती के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। पुलिस का मानना है कि युवती की पहचान होने के साथ ही पूरी वारदात से पर्दा उठ जाएगा। युवती की हत्या कहीं और करते शव को यहां खुले में फेंका गया है। करीब 2 माह इसी जगह से एक युवक का शव भी मिला था। जगाधरी थाना एसएचओ नरेंद्र राणा के अनुसार पुलिस की टीमें तफ्तीश कर रही हैं। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही युवती की हत्या से जल्द पर्दा उठे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:11 pm

भोपाल जिपं सदस्य ने बेटे से डलवाया वोट, VIDEO:फेसबुक पर खुद अपलोड किया वीडियो; कांग्रेस ने पूछा- कार्रवाई होगी क्या?

भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल हो रहा है। मेहर ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया। इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। वहीं, चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। इस मामले में मेहर ने दैनिक भास्कर को बताया कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। कांग्रेस बोली- आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी? चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंची इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। ऐसे में जिपं सदस्य के विरुद्ध चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है। जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है। बैरसिया एसडीएम ने जांच शुरू की इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी। इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... एक अन्य मामले में भी कार्रवाई... वोट डालने का वीडियो बनाकर पोस्ट किया, कार्रवाई एक अन्य मामले में भी भोपाल में कार्रवाई हुई है। सुनील कुमार शर्मा नाम के युवक वोट डालने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद कटारा हिल्स पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। सुनील के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। युवक मतदान केंद्र क्रमांक-281/83 पर वोट डालने पहुंचा था।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:10 pm

संजीव गोयंका और केएल राहुल का वीडियो आया सामने:भड़के फैंस LSG के मालिक को दी नसीहत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से व्यवहार पर दुखी फैंस

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयंका और केएल राहुल का वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस नाराज हैं। फैंस संजीव गोयंका के हावभाव पर कड़ी टिप्पणी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेट फार्म पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। वहीं, LSG द्वारा सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस को भी अभी तक भुगतान नहीं करने का मामला सामने आ रहा है। लखनऊ के दस विकेट के हारने पर प्रतिक्रिया ​​​​​सोशल मीडिया पर नौ सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयंका गुस्से के हावभाव में लग रहे हैं। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस विकेट से लखनऊ को हराया था। मैच हारने पर संजीव गोयंका बुरी तरह से गुस्से में लग रहे। इस दौरान केएल राहुल उनके बोलने पर प्रतिक्रिया भी दे रहे, लेकिन वह काफी नाराज लग रहे। फैंस बोले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से यह व्यवहार शोभा नहीं देता LSG की टीम ने एक्स हैंडल से लिखा कि मैच से हम सभी आहत हुए हैं। इसपर फैंस ने लखनऊ टीम के नसीहत दे डाली। LSG ने अभी नहीं किया पुलिस का भुगतान लखनऊ में IPL के 7 मैच हुए हैं। इसमें सुरक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस के पास थी। प्रति मैच LSG को पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए देना था, जो कि पुलिसकर्मियों के एक दिन का वेतन है। लखनऊ पुलिस के जेसीपी का कहना है कि इसका भुगतान जल्द आ जाएगा। वहीं, करीब 8.25 करोड़ रूपए का भुगतान LSG को करना है। 7090 करोड़ की टीम है LSG लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीसरा सीजन खेल रही है। पहले दो सीजन में टीम प्ले ऑफ में पहुंची थी। आरपीएसजी ग्रुप ने फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। संजीव गोयंका 2016 और 2017 में लीग का हिस्सा रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट के भी ओनर थे। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच और केएल राहुल टीम के कप्तान हैं। टीम इस सत्र में 12 मैच में 6 मैच ही जीत सकी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:10 pm

RUHS वीसी सुधीर भंडारी को बर्खास्त करने की तैयारी:भंडारी के कार्यकाल की जांच भी हो सकती है, ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में हो सकता है एक्शन

ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में अब राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के वाइस चांसलर डॉ सुधीर भंडारी पर बड़ा एक्शन हो सकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर इस मामले पर आज दोपहर को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। यहां मंत्री वाइस चांसलर के खिलाफ की गई जांच की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप सकते हैं। उन्हें पद से हटाने की मांग कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्री ने आज राज्यपाल से मिलने के लिए दोपहर 2 बजे का समय लिया है। इस प्रकरण में राज्य सरकार ने पहले ही सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा को उनके पद से हटा चुकी है। सुधीर भंडारी को सूटों के पद से हटाया जा चुकाइसके अलावा डॉक्टर सुधीर भंडारी को सूटों के अध्यक्ष पद से भी हटाया जा चुका है। राज्य सरकार ने भंडारी से आरयूएचएस के वीसी पद से इस्तीफा को लेकर भी कहा था, लेकिन इस्तीफा न देने पर अब राज्य सरकार राज्यपाल से भंडारी को हटाने की मांग कर सकती है। भंडारी के कार्यकाल की जांच करवा सकती है सरकार पिछले दिनों मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य सरकार डॉक्टर सुधीर भंडारी के पिछले कार्यकाल की जांच करवा सकती है। कोरोना कल के दौरान डॉक्टर भंडारी सवाई मानसिंह कॉलेज के प्रिंसिपल थे इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने उन्हें आरयूएचएस के वाइस चांसलर के पद पर बैठाया था। इससे पहले वो एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर और यूनिट हेड रह चुके हैं। क्या है मामला दरअसल, अप्रैल में एसीबी ने रिश्वत लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की एनओसी देने के मामले में एसएमएस हॉस्पिटल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल फोर्टिस और ईएचसीसी के एक-एक अधिकारी को पकड़ा था। इसके बाद एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया था। वहीं मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले में ईएचसीसी, फोर्टिस एस्कोर्ट और मणिपाल हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने के लाइसेंस को रद्द कर दिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:10 pm

पुलिस-DST पर रात 12 बजे फायरिंग-पथराव, 2 गोतस्कर गिरफ्तार:दोनों तरफ से 20 राउंड फायर, 5 गोवंश मिले; साथियों को छुड़ाने आए थे, फरार हुए

डीग में रात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। अपने दो साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पथराव भी किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। बाद में आरोपी फरार हो गए। जुरहरा थाना और DST इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया- बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ लोग गायों को हरियाणा की तरफ लेक जा रहे हैं। सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस और DST टीम के कुल 7 लोगों के साथ रवाना हुए। जुरहरा थाना इलाके के गांव खाँसड़ा और शामदिका गांव के बीच पुलिस को एक पिकअप नजर आई जिसमें गोवंश था। टीम के आने की भनक लगी तो पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। टीम ने पीछा किया। तेज दौड़ाने के कारण पिकअप का टायर फट गया। इसके बाद पिकअप को घेरकर उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप में 5 गोवंश मिले। मौके पर ही पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रहे थे कि कुछ देर में ही पिकअप को एस्कॉर्ट कर चल रही दूसरी पिकअप में तस्करों के साथी वहां वहां पहुंच गए आए। बदमाशों ने पिकअप में छोटे पत्थर भर रखे थे। उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गाड़ी हरियाणा की तरफ भगा ले गए। दूसरी पिकअप में कितने लोग थे, इसका अंदाजा नहीं लग पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने एक पिकअप जब्त कर उससे 5 गोवंश छुड़ाए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जुरहरा थाने ले आए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:10 pm

मोबाइल टावर से बीटीएस चोरी मामले में 2 आरोपी पकड़े:फतहनगर थाना क्षेत्र का मामला, फेंसिंग वायर तोड़कर घुसे थे अंदर

उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर में लगे बीटीएस चोरी करने के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने बताया कि आरोपी जमील खान पिता पप्पु खान निवासी ईश्वर नगर जयपुर और चैन सिंह पिता श्यामसिंह चौहान निवासी हरसोली अलवर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से चोरी किया गया माल भी जब्त कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी सावंतसिह निवासी बंबोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि इंडेक्स टावर कम्पनी का मोबाइल टावर फतहनगर के हीरावास में स्थित है। जिसका इंडेक्स आईडी नंबर 1097982 है। 28 अक्टूबर को कॉल सेंटर जयपुर से सूचना मिली थी कि इस टावर पर 27 अक्टूबर 2023 को चोरी हुई है। इस सूचना पर मैं और सुपरवाइजर देवीलाल घटनास्थल टावर पर पहुंचे। जहां देखा तो पता लगा कि टावर की बाउंड्री की फेंसिंग वायर तोड़कर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर गए थे। चोरों ने वहां लगे एयरटेल के बीटीएस बेस बैंड और जिओ कंपनी का बीटीएस खोलकर चुरा लिया। जिससे टावर का संचालन प्रभावित हो गया। इधर, पुलिस थाने में मामले की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:08 pm

बच्चों ने पूछा- DM बनने के लिए कैसी तैयारी करें:मेरठ में लगने वाले जाम से कैसे छुटकारा मिलेगा, जिलाधिकारी ने दिए सवालों के जवाब

मेरठ में स्कूली बच्चे डीएम दीपक मीणा से मिले। उन्होंने डीएम बनने से लेकर शहर की स्वास्थ्य, ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था समेत सरकारी योजनाओं के संचालन के बारे में सवाल किए। डीएम ने बच्चों के प्रत्येक सवाल का जवाब दिया और कहा की एंजॉय के साथ पढ़ाई करो, किसी भी समस्या को अपने माता-पिता से जरूर बताना चाहिए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआइसी भवन में विद्या ग्लोबल आइबी स्कूल के बच्चे डीएम दीपक मीणा से रूबरू हुए। यहां स्कूली बच्चों ने अपनी जिज्ञासा को सवालों के रूप में डीएम के समक्ष रखा। एक छात्रा ने पूछा कि भविष्य में मैं डीएम बनना चाहती हूं, मैं अभी से कैसे तैयारी कर सकती हूं। डीएम ने बताया कि लक्ष्य बनाकर और एकाग्रता से पढ़ाई करना चाहिए। बच्चों ने सवाल पूछा कि आप यातायात व्यवस्था कैसे बनाते हैं और शहर में लगने वाले जाम से कैसे मुक्ति मिलेगी। डीएम जाम रोकने के वाले उपायों की जानकारी बच्चों से साझा की। ऐसे ही छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं को संचालित करने को लेकर भी सवाल किए। सरकारी योजनाओं के संचालक को समझाडीएम दीपक मीणा ने स्कूली बच्चों को केंद्र व सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे आम नागरिक तक पहुंचता है। इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।विद्यालय की आई .बी कोर्डिनेटर तन्द्रा शर्मा ने अपनी टीम के साथ डीएम को प्रतीक चिह्न भेंट किया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:07 pm

जयपुर में अपार्टमेंट के बाहर से ऑटोरिक्शा चोरी, VIDEO:धक्का मारकर रोड तक लाया, 5 सेकेंड में स्टार्ट कर चुरा ले गया

जयपुर में एक अपार्टमेंट के बाहर से ऑटोरिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। धक्का मारकर बदमाश ऑटोरिक्शा को रोड तक लेकर आया। महज 5 सेकेंड में स्टार्ट कर ऑटोरिक्शा चोरी कर ले गया। प्रताप नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन चोर की तलाश कर रही है। ASI जगदीश प्रसाद ने बताया- महवा दौसा निवासी चरण सिंह सैनी (48) ने ऑटोरिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह प्रताप नगर में सेक्टर-28 स्थित अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते है। मंगलवार रात रोज की तरह वापस घर लौटने पर अपार्टमेंट के बाहर अपना ऑटोरिक्शा खड़ा किया था। रोड किनारे ऑटोरिक्शा पार्क कर वह अंदर चले गए। देर रात बदमाशों ने ऑटोरिक्शा को चोरी की नीयत से निशाना बनाया। घर के बाहर खड़े ऑटोरिक्शा को बदमाश चोरी कर ले गए। सुबह उठकर संभालने पर ऑटोरिक्शा के चोरी का पता चला। CCTV फुटेज में कैद हुई करतूतअपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV फुटेज में ऑटोरिक्शा चोर की करतूत कैद हो गई। देर रात 2:50 बजे एक बदमाश ऑटोरिक्शा को धक्का मारते हुए अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर रोड तक लेकर आया। महज 5 सेकेंड में रस्सी लगाकर स्टार्ट कर ऑटोरिक्शा चोरी कर ले गया। प्रताप नगर थाने में फुटेज के आधार पर ऑटोरिक्शा चोरी का मामला दर्ज करवाया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:06 pm

गुना के उमरी में नवविवाहिता ने किया सुसाइड:पति के साथ शादी में शामिल होकर लौटी; कमरे की कुंडी बंद कर सीढ़ियों पर लगा ली फांसी

जिले के उमरी इलाके में एक नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया। उसने अपने घर पर ही दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के समय पति बगल वाले कमरे में सो रहा था। उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। उसके कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। मकान मालिक ने देखा तो उसे बताया। फिर फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उमरी इलाके के माली गांव के रहने वाले जितेंद्र बारेला(24) वर्तमान में उमरी में किराए के मकान में रहते हैं। वह पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उनकी शादी सैरसलैया की रहने वाली ललिता(22) से चार वर्ष पहले हुई थी। दोनो को एक बच्चा है। जितेंद्र ने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उनके ताऊ के लड़के की शादी थी। शादी के शामिल होने के बाद वह रात लगभग 12:30 बजे अपने घर वापस आए। इसके बाद वह अपने कमरे में सो गए। जितेंद्र ने बताया कि कुछ देर बाद उनकी नींद खुली तो पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने बाहर जाने के लिए गेट खोला, तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने मकान मालिक को कॉल कर बोला कि कुंडी खोल दें। मकान मालिक कुंडी खोलने आए, तो देखा सीढ़ियों पर ललिता फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने कुंडी खोली, तब जितेंद्र बाहर आए। उन्होंने बाहर आकर देखा तो ललिता दुपट्टे से बनाए हुए फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने मकान मालिक के साथ मिलकर फंदे को काटा और बॉडी को नीचे उतारा। इसके बाद अपने परिवार वालों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जितेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। वह तो खुशी खुशी शादी से वापस आए थे। कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। उन्हे भी समझ नहीं आया कि पत्नी ने फांसी क्यों लगाई। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:05 pm

केदारनाथ धाम जाने से पहले भूल से भी न करें ये गलती, बाबा हो जाएंगे नाराज...

अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं,तो यात्रा के दौरान आप यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली इन प्रसिद्व मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं. इन मंदिरों के दर्शन करने से जहां आपकी केदारनाथ यात्रा सफल होगी साथ ही ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने के साथ देवभूमि के महात्म्य से रूबरू होने का एक अद्वितीय अवसर भी मिलेगा.

न्यूज़18 9 May 2024 1:05 pm

ललितपुर में 7 सटोरियों को भेजा गया जेल:कई कम्पनियों के 202 सिम मिले, आईपीएल क्रिकेट में लगा रहे थे ऑनलाइन सट्‌टा

ललितपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 सटोरियों को जेल भेज दिया है। उनके पास से बरामद हुई विभिन्न कम्पनियों की 202 मोबाइल सिम की जांच की जा रही है कि यह सिम किन किन व्यक्तियों के नाम है और इनका प्रयोग किस काम के लिए हुआ है। सभी गिरफ्तार सात सटोरियों को बुधवार की देर शाम जेल भेज दिया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तार हुए सटोरियों के बारे में बताया था कि इस समय आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहे हैं। इन मैचों पर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेलते हैं एवं खिला रहे हैं। सूचनाएं मिलने के बाद उन्हें पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने इस दौरान बुधवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौकाबाग निवासी भरत पटेल के मकान में छापामार कार्रवाई की तो इस दौरान वहां पर आईपीएल आनलाइन सट्टा क्रिकेट मैच खेलते हुए पाए गए। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से विभिन्न कम्पनियों की 202 एक्टिव मोबाइल सिम, 30 मोबाइल और 62 हजार रुपए बरामद हुए। पकड़े गए युवकों के अपने नाम थाना नाराहट के ग्राम दैनपुरा निवासी प्रिंस उर्फ प्रहलाद पुत्र शिशुपाल सिंह, रोहित पटेल उर्फ लखनलाल, शिवेन्दु कुमार पुत्र गब्बर सिंह, अंकित पटेल पुत्र विनोद कुमार के अलावा थाना सौजना के ग्राम रूकवाहा निवासी मानसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, ग्राम चढूरा निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला पुत्र काशीराम व थाना बार के ग्राम देवरान निवासी विजय कुमार पुत्र चम्पालाल बताए गए। एक व्यक्ति का कई बार लेते थे फिंगर प्रिंटसिमों के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि मानसिंह, विजय कुमार और प्रमोद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल की सिमें बेचते हैं, इनके पास जो व्यक्ति सिम लेने के लिए आता है तो वह लोग लोगों से एक बार की जगह दो-दो तीन-तीन बार अंगूठा लगवा लेते हैं, जिसे उन्हें एक्ट्रा सिमें मिल जाती हैं, जिससे वह उन सिमों का प्रयोग कर सट्टा आदि का खिलवाने व बैंकों में फर्जी खाते खुलवाने में काम आती है। उन्होंने बताया कि सभी 202 सिम एक्टिव हैं और वह सट्टे के प्रयोग में लाई जानी थी। आरोपियों की है मोबाइल की दुकानपुलिस अधीक्षक ने बताया कि विजय कुमार ललितपुर में मोबाइल की दुकान खोले हुए है। वहीं, मानसिंह महरौनी में और प्रमोद शुक्ला मड़ावरा में मोबाइल सिम बेचने की दुकानें खोले हुए है। पकड़े गये मुख्य आरोपी प्रिंस उर्फ प्रहलाद ने बताया कि वह गिरोह का मुख्य सदस्य है और वह किराये का मकान भरत पटेल का लिये हुए थे, जहां पर सभी लोग इकट्‌ठा होकर ऑनलाइन सट्टा खेलते व खिलाते हैं। लोगों को वाट्सएप के माध्यम से जनता से जोड़कर उनसें पैमेंट लेते और देते हैं व जीतने के बाद पैसा भी देते हैं। उसने बताया कि इसके बाद जो भी लाभ होता है वह आपस में बैठकर बांट लेते हैं। मुख्य आरोपी ने बताया कि सिम बेचने वाले युवकों द्वारा साइबर अपराधियों को भी सिम महंगे दामों में बेच देते हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:05 pm

एलिवेटड के चौथे फेज का काम कल से होगा शुरू:ट्रैफिक विभाग ने जारी किया डायवर्जन प्लान ,  जारी किया गया हैल्प लाइन नंबर

सेक्टर-60 से सेक्टर-18 तक एलिवेटिड मार्ग पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा रि-सरफेसिंग (मरम्मत) का कार्य किया जा रहा है। इसके चौथे फेज का काम 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसमें एलिवेटिड मार्ग पर सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक रि-सरफेसिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते एलिवेटिड मार्ग पर सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-60 अंडर पास से सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर तक एलिवेटिड मार्ग पर दिन के समय यातायात का संचालित रहेगा। असुविधा होने पर हैल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वहीं रि-सरफेसिंग कार्य होने के कारण सेक्टर-31/25 एलिवेटिड मार्ग से सेक्टर-18 होते हुए डीएनडी,चिल्ला,नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे,परी चौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। आमजन असुविधा से बचने के लिए ऑप्शनल मार्ग का प्रयोग कर सकते है। इन रास्तों का करे प्रयोग

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:04 pm

पानीपत में गर्भवती को स्कूल में एडिमशन से इनकार:13 साल की नाबालिग है पीड़िता, यूपी के फैजाबाद में जबरदस्ती कराई गई थी शादी

हरियाणा के पानीपत में पुराना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग गर्भवती लड़की को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने सातवीं कक्षा 85 प्रतिशत अंक लेकर पास की है। लड़की इस सेशन में आठवीं कक्षा में होनी थी। वह कई स्कूलों में एडमिशन के लिए भी गई, लेकिन स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल ने उसे एडमिशन देने से मना कर दिया। वह सरकारी और निजी दोनों ही स्कूल में गई। हर जगह से उसे एडमिशन नहीं दिए जाने की बात कही गई। कई स्कूलों ने उसे कहा कि वह पहले पेट की सफाई करवा कर आए। इसके बाद ही एडमिशन मिलेगा। क्योंकि स्कूल समय में अगर उसे इस अवस्था के दौरान कुछ हो गया, तो स्कूल की जिम्मेदारी बड़ी होगी। लड़की ने प्रोटेक्शन ऑफिसर रजनी गुप्ता से इस बारे में गुहार लगाई। फिलहाल लड़की को स्वास्थ्य चेकअप के लिए और उसके पेट दर्द के चलते पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी का कहना है कि बच्ची के गर्भपात करवाने के लिए CWC से संपर्क किया गया है। जल्द ही कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा। लड़की का सरकारी प्रक्रिया से गर्भपात होगा, तो वह उसके केस को भी मजबूती देगा। यूपी के फैजाबाद में करवाई गई शादीपुराना औद्योगिक क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह 19 साल से पानीपत में रह रही है। उसके बेटे की शादी हो चुकी है। जो उत्तर प्रदेश में फैजाबाद में अपने पैतृक गांव में रह रहा है। उसकी बेटी 13 साल की है और सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह 19 जनवरी को अपनी ननद के पास फैजाबाद गई थी। यहां उसकी लड़की की जबरदस्ती शादी उसकी ननद के बेटे के साथ करवा दी गई। ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी। शादी के बाद दलीप उसकी बेटी को जबरदस्ती अपने गांव नबेड़, जिला कानपुर ले गया। आरोपी लड़के ने कर ली शादी15 फरवरी को दलीप ने कॉल कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वह कानपुर जाकर अपनी बेटी को ले आए। मार्च में उन्हें पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। वह डर के मारे पुलिस के पास नहीं गए। उनको दलीप ने कहा कि वह नवरात्रों के बाद उसकी बेटी को आकर ले जाएगा, लेकिन वह नहीं लेने आया। उन्होंने दलीप के घर कॉल की तो पता चला कि दलीप की शादी कहीं और कर दी गई है। दलीप ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया और उसको छोड़ दिया। अब उसकी बेटी पेट में पल रहे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। इसलिए वह गर्भपात चाहती है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:04 pm

पवन सिंह नॉमिनेशन के पहले पहुंचे पायलट बाबा के मंदिर, बोले- मेरी जीत पक्की

बीजेपी ने आसनसोल सीट से पवन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन पवन सिंह ने टिकट वापस कर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. जिसके बाद से काराकाट लोकसभा हॉट सीट बन गई है.

न्यूज़18 9 May 2024 1:01 pm

43.2 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान:बंगाल की खाड़ी के चक्रवात के कारण फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

सीहोर में आज अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में कल की तुलना में लगभग एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जबकि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिरा है। जिले में बीते 12 घंटे के दौरान 8.5 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। मई माह के दौरान पहली बार बीते 24 घंटे के दौरान मौसम के दो रंग देखने को मिले हैं। दिन में जहां भीषण गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया है। वहीं शाम के समय कल अचानक मौसम बदला था और तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई थी। लेकिन आज फिर सुबह से ही भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से चक्रवात के कारण नामी आ रही है, जिसके कारण एक-दो दिन शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। दिन में तापमान अधिक होने के कारण लो प्रेशर जॉन शाम के समय ही बनता है। विभाग ने जारी की एडवाइजरी वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर आमजनों को सलाह दी है कि वे बदलते मौसम में खान-पान का रखें ध्यान ताकि बीमारियां न करें परेशान। ताजा और हल्का भोजन ही खाएं, जंक फूड खाने से बचें, पानी अधिक मात्रा में पिएं, फलों का सेवन करें, चाय, कॉफी, गैस वाले पेय पदार्थों का सेवन नहीं करें, गर्मियों में रखें अपना ध्यान ताकि बीमारियां न करें परेशान, धूप और अधिक तापमान की वजह से होने वाली सामान्य परेशानियां जेसे गर्म लाल और सूखी त्वचा, मतली या उल्टी, तेज सिर दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी या ऐठन, सांस फूलना, धड़कन तेज होना, घबराहट, लू से बचें गर्मियों में बाहर घूमने जाएं तो अपना विशेष ध्यान रखें, पीने का पानी,जुस साथ रखें और हाइड्रेटेड रहें, पतले, ढीले सूती वस्त्र पहनें, अपने सिर को छाते, टोपी तौलिया आदि से ढक लें, ताकि धूप के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 1:01 pm

गाजियाबाद में नमो-भारत-ट्रेनों में अब तक 10लाख लोगों ने किया-सफर:नमो भारत ट्रेन तपती गर्मी में यात्रियों को प्रदान कर रही आरामदायक यात्रा अनुभव

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 34 किमी लंबा परिचालित खंड भीषण गर्मी के बीच यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। जो यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान कर रहा है। नमो भारत ट्रेनों में अत्याधुनिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा है, जो यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने में मददगार बन रहा है। पर्याप्त उन्नत कूलिंग क्षमता के साथ यह सिस्टम तपते तापमान के बीच भी नमो भारत ट्रेन के भीतर एक ताज़ा और ठंडा वातावरण सुनिश्चित करने में सक्षम है। नमो भारत ट्रैन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि विशेष रूप से सड़क पर यात्रा के दौरान यात्रियों को अक्सर न केवल गर्मी बल्कि धूल और प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता है। साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ के बीच के सेक्शन में यात्रियों के लिए नमो भारत जैसी कोई विश्वसनीय और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली नहीं थी। इसलिए लोग अब आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा के लिए नमो भारत ट्रेनों में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यात्रियों को आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए हर ट्रेन के कोच का तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रखा जाता है। हालांकि इसे मौसम के हिसाब से बदला भी जाता है। गर्मी, सर्दी और मॉनसून आदि में जरूरतानुसार ट्रेन के भीतर के तापमान में परिवर्तन किया जा सकता है। सबसे अधिक ठंडक की जरूरत गर्मी की मौसम में होती है। नमो भारत ट्रेन का एसी सिस्टम इसे देखते हुए ही डिजाइन किया गया है। सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं, नौकरीपेशा लोग और वृद्धजन भी तपते मौसम में नमो भारत की सवारी करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। अब तक नमो भारत में 10 लाख लोगों ने सफर किया है। शुरुआत में 17 किलोमीटर के सेक्शन का उदघाटन अक्तूबर 2023 में किया गया था और उसके बाद मार्च 2024 से 17 किमी के सेक्शन को और परिचालित किया गया। वर्तमान में यात्रियों के लिए 34 किलोमीटर का सेक्शन संचालित है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:59 pm

LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:मुरैना में साइबर सेल प्रभारी के पैर में गोली लगी, भोपाल में युवती ट्रेन से कटी; ग्वालियर के स्कूल में आग

मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन के पैर में गोली लगी है। वे सब इंस्पेक्टर हैं। इस मामले को पहले पुलिस छिपाती रही। शुरुआत में सरिया लगने की बात बताई गई। बाद में मामला खुलने पर बताया कि राइफल साफ करते हुए गोली लग गई है। उधर, भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। युवती की शिनाख्त गायत्री पटेल निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। वह घर से ऑफिस जाने का कहकर सुबह 9:30 बजे निकली थी। समर कैंप के दौरान स्कूल में आग, 6 बच्चे फंसेग्वालियर में गुरुवार सुबह 11 बजे समर कैंप के दौरान स्कूल में आग लगने से 6 बच्चे फंस गए। घटना पड़ाव इलाके के कांतिनगर की है। यहां माई छोटा स्कूल में 1 मई से समर कैंप चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पोर्च में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:58 pm

हरियाणा की नीरू का सीपीडी मीट-2024 में प्रतिनिधित्व:न्यूयॉर्क में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत में भाषण; गांव में बर्तन बैंक की स्थापना

हरियाणा में नारनौल की बेटी नीरू यादव ने अब न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी धाक जमाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित एक सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में भाषण देकर सबको चौंकाया। नीरू यादव इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में अपना नाम कमा चुकी हैं। वहीं वह हॉकी वाली सरपंच के नाम से भी जानी जाती हैं। न्यूयॉर्क सम्मेलन के बाद नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव का अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। सीपीडी मीट-2024 में किया भारत का प्रतिनिधित्व न्यूयॉर्क में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें नीरू यादव ने नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन सीपीडी मीट-2024 में नीरू यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। नीरू यादव ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव विषय पर तीन मई को अपने विचार रखे थे। भारत में परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का बहुत योगदान नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि भारत में परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का बहुत योगदान रहता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा अक्सर लोग गांव से शहर की तरफ जाते हैं। लेकिन वह शहर से गांव में आई थी। गांव में आने के बाद लड़कियों और महिलाओं की जीवन शैली को देखा और यह महसूस किया कि गांव के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लड़कियों के लिए खेल का मैदान तैयार करवाया और अपनी पंचायत की लड़कियों की हॉकी टीम तैयार की। गांव में बर्तन बैंक की भी स्थापना की इसके अलावा पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने गांव में बर्तन बैंक की भी स्थापना की है। अब गांव में विवाह शादी में स्टील के बर्तनों का उपयोग करते हैं। इस कार्यक्रम में नीरू यादव के साथ आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी तथा त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता ने भी न्यूयॉर्क अपने विचार सांझा किए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:58 pm

6 लाख की आबादी पर भी नहीं है एक न्यूरो सर्जन, कैसे होगा मरीजों का इलाज?

बागेश्वर, चंपावत, द्वाराहाट, लोहाघाट के अलावा अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों के लोग भी अपना उपचार करने के लिए अल्मोड़ा के अस्पतालों में पहुंचते हैं. पर मरीजों को न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन नहीं मिलने की वजह से हल्द्वानी या फिर अन्य शहरों की ओर जाना पड़ता है.

न्यूज़18 9 May 2024 12:58 pm

आम को पेड़ पर ही सड़ा देगा ये रोग,अगर समय रहते नहीं किया बचाव,

गुमला में आम की खेती बड़े पैमाने होती है. इस वर्ष लगभग 5 हजार हेक्टेयर भूमि में आम की खेती की जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी, लंगड़ा आदि वेरायटी की खेती होती है.

न्यूज़18 9 May 2024 12:57 pm

खेत से ट्रैक्टर को निकालने से रोका तो की मारपीट:पति-पत्नी और बेटे पर बरसाए लाठी-डंडे, FIR दर्ज

अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र के लुधाया गांव में एक व्यक्ति ने अपने खेत से पड़ोसी को ट्रैक्टर निकलने से रोक दिया तो उसके साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव करने उसकी पत्नी और बेटा आए तो उनके ऊपर भी दो लोगों ने लाठी डंडे बरसा दिए, जिसके कारण से तीनों घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल हुए नंदराम यादव ने बताया कि उसने गांव के ही पास एक खेत में सीनरी लगाई हुई है। उसी खेत में खड़ी फसल के बीज से गांव का कृष्णपाल बुधवार की शाम को अपना ट्रैक्टर निकल रहा था। जब उसने ट्रैक्टर निकलने से रोका तो कृष्णपाल व छोटू दोनों लाठी डंडों से उसकी मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख नंदराम की पत्नी गुड्डी बाई और बेटा गिर्राज आया तो उनकी भी लाठी से पिटाई कर दी। नंदराम के पैर में गंभीर चोटे लगी है। वहीं नंदराम की शिकायत के आधार पर चंदेरी पुलिस ने रात के समय मारपीट करने वाले कृष्णपाल व छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:55 pm

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ASI की तबियत बिगड़ी:निजी अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने बताया ब्रेन हेमरेज; हालत नाजुक

अशोकनगर से लोकसभा चुनाव करवाकर वापस लौट रहें मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मुरारी दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ हैं। गंभीर हालत में ASI को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। जिस समय मुरारी दुबे लोकसभा चुनाव करवाने जा रहें थे, उस समय भी वो बीमार थे, इसके बाद चुनाव ड्यूटी करने गए। ASI मुरारी दुबे वर्तमान में माढ़ोताल थाने में पदस्थ हैं। लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए बस से उन्हें पांच दिन पहले अशोकनगर साथियों के साथ भेजा गया था। 8 मई को चुनाव संपन्न करवाकर जब वह अपने साथियों के साथ वापस लौट रहें थे, तभी अचानक ही उनकी तबियत खराब हो गई। आनन-फानन में मुरारी दुबे को इलाज के लिए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। उन्हें अभी वेंटिलेटर के सपोर्ट में रखा गया हैं। सहायक उप निरीक्षक मुरारी दुबे की तबियत की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। ASI मुरारी दुबे संजीवनी नगर में रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा उनका एक बेटा और बेटी हैं। दोनों पढ़ाई कर रहें हैं। पुलिस अधिकारियों को कहना हैं कि जरूरत पड़ने पर ASI को इलाज के लिए दूसरे शहर भी ले जाने की तैयारी हैं। मुरारी दुबे के साथियों ने बताया कि अशोक नगर में ड्यूटी के दौरान उन्होंने बताया था कि सिर में बहुत दर्द हो रहा हैं। बता दे कि जबलपुर में भी मतदान के दौरान कई कर्मचारी बीमार हुए थे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:54 pm

बागपत में डीएम ने किया सिंचाई विभाग का निरीक्षण:अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का रोका वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी

डीएम ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई खंड बड़ौत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिर्फ 2 कर्मचारी उपस्थित मिले। अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारी और कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकते हुए डीएम ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों में निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा। बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बड़ौत के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समय पर अपने कार्यालय में न पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के लिए उनका एक दिन का वेतन भी रोक दिया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक संजीव तोमर, रनर पवन कुमार कार्यालय में उपस्थित पाए गए। अन्य सभी कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले। लापरवाही पर नहीं बख्शे जाएंगे कर्मीअधिशासी अभियंता मुकेश कुमार भी अनुपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारी और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोका गया है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी और कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की कार्य में लापरवाही न बरतें। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:54 pm

ज्ञानवापी में धार्मिक आयोजनों की मांग पर सुनवाई आज:मुख्तार ने मजार पर उर्स कराने की मांगी अनुमति, राखी सिंह को पक्षकार बनाने की मांग

सिविल जज सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रशांत सिंह की अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग से संबंधित प्रकरण की सुनवाई होगी। इस मामले में राखी सिंह की ओर पक्षकार बनाने की मांग पहले से लंबित है। जुलाई 2022 में लोहता क्षेत्र के मुख्तार अहमद समेत चार लोगों ने अदालत में वाद दाखिल कर ज्ञानवापी के मजार पर उर्स समेत अन्य धार्मिक कार्यों की अनुमति मांगी है। वादी की ओर से यह भी मांग की गई है कि अदालत जिला पुलिस-प्रशासन को निर्देश दे कि धार्मिक आयोजन करने से न रोका जाए। कोर्ट में वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने दलील दी कि मुख्तार अहमद की ओर से पक्षकार बनने की जो अर्जी दी गई है, उसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी में मस्जिद और कब्र दोनों है। वह बचपन से अपने पिता के साथ वहां फातिहा और नमाज पढ़ने जाते थे। जबकि, दीनबंधु वाले प्रकरण में कोर्ट ने निर्णय में कहा है कि वहां 1904 के बाद से कभी फातिहा नहीं पढ़ी गई। मुख्तार का घर लोहता क्षेत्र में है और वो अपने पिता के साथ ज्ञानवापी जाते थे। दोनों स्थान के बीच में कई मस्जिद है, वहां नमाज नहीं पढ़ते थे, उनका कथन सरासर गलत है। वाद मित्र की ओर से रामजन्म भूमि के निर्णय का हवाला दिया गया। कोर्ट में वकीलों ने दलील दी कि जिस स्थल में मंदिर होता है वहां मस्जिद नहीं होती है। जहां मस्जिद होती है, वहां मंदिर नहीं होता है। इसलिए मुख्तार के पक्षकार बनाने की मांग खारिज होने योग्य है। हालांकि जज गुरुवार को दोनों पक्षों को सुनने के साथ ही मुख्तार की गवाही भी दर्ज करेंगे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:52 pm

दिल्ली के RML अस्पताल में घूसखोरी: मेडिकल सप्लायर करते डॉक्टरों की जेब गर्म, नर्स-क्लर्क मरीजों से वसूलते पैसे

दिल्ली के बडे़ अस्पतालों में से एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सीबीआई ने रिश्वतखोरी रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में नर्स से लेकर कार्डियोलॉजिस्ट तक का नाम शामिल हैं।

अमर उजाला 9 May 2024 12:51 pm

UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में छोटे दलों की होगी बड़ी परीक्षा, क्‍या सुधार पाएंगे अपना रिकॉर्ड

पूर्वांचल के रण में छोटे दलों की बड़ी परीक्षा होनी है। ये ऐसी पार्टियां हैं जो अन्य पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व का दावा करती हैं। इनके दावे पूर्वांचल की धरती पर परखे जाएंगे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) निषाद पार्टी अपना दल (सोनेलाल) व अपना दल (कमेरावादी) सभी चुनावी रण में अपनी-अपनी सेनाओं के साथ तैयार हैं। राज्य ब्यूरो के विशेष संवाददाता शोभित श्रीवास्तव की रिपोर्ट...

जागरण 9 May 2024 12:50 pm

सोनभद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली:छात्रों ने गांव में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, वोट का महत्व समझाया

सोनभद्र में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मैके पर उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय एवं सचिव डॉ. विकास तिवारी मौजूद रहे। रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्थान के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर कुलसचिव डॉ. अमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी के त्रिपाठी एवं अधिष्ठाता एकेडमिक डॉ. हिमांशु कटियार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में मतदान जागरूकता से संबंधित पोस्टर ले कर चुर्क रोड एवं आस-पास की बस्तियों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान की महत्ता के बारे में समझाया।वहीं रैली का समापन चुर्क बाजार स्थित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर किया गया। संयोजक डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय एवं डॉ. विकास तिवारी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मतों का प्रयोग कर सके।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:49 pm

एसडीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र और राशन दुकानों का निरीक्षण:नाश्ता नहीं बांटे जाने पर सुपरवाइजर को जारी किया नोटिस, बंद मिली राशन दुकान

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र और राशन दुकानों से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश पर आज उप और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र कारी, हीरानगर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र कारी का निरीक्षण कर भोजन वितरण की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने नाश्ता नहीं बांटे जाने की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने नियमित नाश्ता वितरण नहीं होने पर सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य कारी की दुकान बंद पाई गई। जिस पर उन्होंने प्रबंधक और विक्रेता को नोटिस जारी करने किया है। साथ ही जेएसओ से रिपोर्ट प्रस्ततु करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:49 pm

बेटे को साथ में बाजार नहीं ले गई मां:नाराज बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान

राजसमंद के पुठोल गांव में एक मां अपने बेटे को साथ में बाजार नहीं लेकर गई। इससे नाराज होकर 13 साल के बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल पुठोल गांव में 13 साल के बेटे ने मां के साथ बाजार जाने की जिद की। मगर मां उसे साथ नहीं ले गई। इससे नाराज होकर बेटे ने घर में साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बाजार से वापस आने पर परिजनों को वारदात का पता चला तो सभी के होश उड़ गए।मां-बेटी गई थी बाजार राजनगर थाना क्षेत्र के पुठोल गांव में युवराज सिंह (13) पुत्र उम्मेद सिंह ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवराज ने अपनी मां अणछा कुंवर के साथ बाजार जाने की जिद की, मगर मां ने उसे समझा बुझाकर घर पर रहने के लिए कहा। इसके बाद मां और बेटी दोनों बाजार चले गए। इसके बाद घर पर युवराज अकेला ही था।कमरे का गेट तोड़ा तो उड़े होशउसके दादा ने उसे गांव में किसी खाने में जाने के लिए कहा मगर युवराज उनके साथ नहीं गया। इसके बाद युवराज सिंह मां से नाराज होकर अपने कमरे में गया और उसने साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर दिया। जब युवराज की मां और परिजन वापस घर आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, परिजनों ने देखा कि युवराज सो रहा होगा। मगर काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया।बेटे की लाश देख मां हो गई बेसुध गेट तोड़ा तो कमरे के अंदर 13 साल के युवराज की लाश लटकी मिली। ये नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। जैसे ही मां ने युवराज की लाश देखी तो रो पड़ी और बेसुध हो गई। इसके बाद आस-पास के बड़ी संख्या में लोग घर मौके पर पहुंचे। सूचना पर राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही मांमृतक के पिता उम्मेद सिंह विदेश में रहते है, उनके एक ही बेटा है। एक बेटी तन्नू (15) है। युवराज सिंह कक्षा 6 में पढ़ता था। युवराज की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। युवराज की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वो बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही। वहीं गांव के लोग भी घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:48 pm

अंबाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरा यात्री:RPF जवान ने खींच कर बचाई जान; बेगमपुरा एक्सप्रेस से कैंट पहुंचा था पैसेंजर

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरते समय एक यात्री अचानक प्लेटफार्म पर गया। गनीमत रही कि मौके पर खड़े RPF के जवान ने यात्री को ट्रेन के नीचे से खींच जान बचा ली। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे हुआ। RPF के मुताबिक, ट्रेन संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी जा रही थी। ट्रेन सुबह करीब 5 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से बैग लेकर उतरने के लिए कूद गया, लेकिन चलती ट्रेन के कारण वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। यात्री सीधा ट्रेन के नीचे पहिए की तरफ जा रहा था ​कि अचानक पास से गुजर रहे RPF कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत अपनी ओर खींच लिया। यात्री की जा सकती थी जान गनीमत रही कि RPF जवान ने चंद सैकेंड में यात्री को ​खींच लिया। वहां जवान तैनात नहीं होता तो यात्री की जान जा सकती थी। RPF इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि कांस्टेबल धर्मेंद्र ने एक सराहनीय कार्य किया है। मामले की जानकारी उच्चा​धिकारियों को भी मिली है। कांस्टेबल की प्रशंसा करने के साथ-साथ उसे सम्मानित करने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:48 pm

लखनऊ से हज यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना:9 से 24 मई तक 30 फ्लाइट, लगभग 8100 लोग होंगे रवाना

हज यात्रा-2024 की शुरुआत 9 मई से हो गई है। गुरुवार को हाजियों का पहला जत्था हज यात्रा के लिए रवाना हो गया। उत्तर प्रदेश से इस वर्ष कुल 18000 लोग हज यात्रा पर रवाना हुए। वहीं देशभर से 1 लाख 75 हजार हज यात्री जाएंगे। हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन राजा ने बताया कि हज यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र और राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि हज के सफर पर जाने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। मोहसिन रज़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाजी लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस से बसों में बैठकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से रवाना होंगे। लखनऊ से 9 मई से लेकर 24 मई तक कुल 30 फ्लाइट हैं। जिसमें लगभग 8100 लोग रवाना होंगे। हज यात्री ने साझा किया अपने जज़्बात हज यात्रा पर रवाना होने के लिए लखनऊ के हज हाउस पहुंचे बरेली के मोहम्मद असद ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हज करने जा रहे हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद अब वो आखिरी जिम्मेदारी जो उन पर फर्ज है। हज उसे अदा करने जा रहे है। हज के सफर पर रवाना होने की जो खुशी है, उसे लफ्जों में बया नहीं कर सकते हैं। हज के लिए 10 साल से जमा कर रहे थे पैसा बाबुद्दीन ने बताया कि वह किसान है, जो सब्जी उगाते और बेचने का काम करते हैं। हज पर जाने के लिए लगभग 10 साल पहले पासपोर्ट बनवाया था। तब से अब तक थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर रहे थे। अब अपनी पत्नी के साथ हज के लिए रवाना हो रहे हैं। बात करते वक्त बाबुबुद्दीन की आंखें भर आई, उनका कहना है कि ये उनके खुशी के आंसू हैं और अब ऐसा लगता है कि जीवन का मकसद पूरा हो रहा है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:47 pm

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का आ गया रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. साथ में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है.

न्यूज़18 9 May 2024 12:45 pm

मां करती है 6 हजार की नौकरी... बेटा बना वन अधिकारी, कई बार हुए फेल....

भागलपुर के कटहलबाड़ी के रहने वाली ललिता देवी के पुत्र राहुल कुमार ने भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. राहुल अब वन पदाधिकारी बन चुके हैं. मां ललिता देवी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत है. राहुल ने बताया कि पांच बार इसमें मैं असफल हुआ छठी बार में यह सफलता हासिल की. राहुल सॉफ्टवेयर डेवलपर भी रह चुके हैं. (सत्यम कुमार/भागलपुर)

न्यूज़18 9 May 2024 12:44 pm

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल अयोध्या आएंगे:रामलला का दर्शन कर सरयू आरती में होंगे शामिल, 4 घंटे राम नगरी में रहेंगे

राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राम लला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे है। शुक्रवार (यानी 10 मई ) उनका प्रस्तावित कार्यक्रम है। करीब चार घंटे अयोध्या में रहेंगे। राम मंदिर में राम लला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ी, कुबेर टीला में भी दर्शन पूजन करेंगे। शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद उपराष्ट्रपति का यह पहला दौरा है। इस दौरान राम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को अयोध्या में दर्शन के लिए आई हुई थी। अब 10 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अयोध्या दर्शन के आ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति करीब तीन बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां से सड़क मार्ग से राम नगरी आएंगे। सबसे पहले राम मंदिर जाएंगे, जहां भगवान बालक राम का दर्शन पूजन करेंगे। हनुमानगढ़ी और कुबेर टीला में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद शाम को 6:45 बजे सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को लिए रवाना होंगे। चार घंटे रामधाम में रहेंगे उपरराष्ट्रपतिउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राम धाम में करीब चार घंटे बिताएंगे। इसी के साथ वे पहले उपराष्ट्रपति होंगे, जो पद पर रहते हुए अयोध्या में इतने समय बिताएंगे। वहीं अयोध्या आने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति भी होंगे। इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के 15 अप्रैल 2022 को अयोध्या आए थे। इस दौरान राम लला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया था। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन हुआ अलर्टउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अयोध्या दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। उपराष्ट्रपति के दौरे से पहले राम नगरी में रूट डायवर्जन व्यवस्था भी लागू रहेगी। एयरपोर्ट से सुल्तानपुर बाईपास होते हुए चूढ़ामणि चौराहा, टेढ़ीबाजार रामपथ और हनुमानगढ़ी से सरयू घाट तक रुटडायवर्जन रहेगा। हालांकि यह डायवर्जन उपराष्ट्रपति के आवागमन से थोड़ी देर पहले लागू होगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:44 pm

हाईकोर्ट : राम बिहारी चौबे की हत्या में शामिल शूटर की जमानत अर्जी खारिज, वाराणसी में 2015 में हुई थी घटना

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के चौबेपुर में हुई राम बिहारी चौबे की हत्या में शामिल शूटर अजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। घटना 8 वर्ष से अधिक पुरानी है। मृतक राम बिहारी बृजेश सिंह के सहयोगी बताया जाता है।

अमर उजाला 9 May 2024 12:42 pm

VIDEO : मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन

अमर उजाला 9 May 2024 12:42 pm

लालपुर में जमीन कारोबारी ने किया सुसाइड:लैंड स्कैम मामले में ईडी ने भेजा था समन, सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस

लालपुर के रहने वाले एक जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने आज सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में पास के ऑर्किड अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली। कृष्णकांत लालपुर के सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहते थे। पूरी घटना स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं आत्महत्या के पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुट गई है।ईडी ने भेजा था समनबताया जा रहा है कि लैंड स्कैम मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था। आशंका जताई जा रही है कि वह इसी नोटिस की वजह से प्रेशर में थे। शायद इसी लिए आत्महत्या का रास्ता अपनाया। फिलहाल परिजन भी बात नहीं कर रहे हैं। वहीं लालपुर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।लैंड स्कैम मामले में कई कारोबारियों पर नजररांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक कई जमीन कारोबारियों के यहां छापा मारा या कार्रवाई की है। लगातार छापेमारी भी की है। ईडी की कार्रवाई के दायरे में मो सद्दाम, अफसर अली, इरशाद अख्तर के साथ-साथ जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, झामुमो नेता अंतु तिर्की आदि हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:39 pm

शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे कलेक्टर:बच्चों को बताया कैसे करते हैं अंग्रेजी से हिंदी का ट्रांसलेशन, टीचर से बोले- कैसे पढ़ा रहे आप

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर गुरुवार को पथरिया के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण करने के बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों को टीचर बनकर पढ़ाया। एक क्लास में पहुंचे कलेक्टर ने देखा की अंग्रेजी विषय पर पढ़ाई चल रही है। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर लिखे एक वाक्य का हिंदी ट्रांसलेशन करने के लिए छात्राओं से कहा। ज्यादातर छात्राएं चुप बैठी रही। कुछ छात्राओं ने ट्रांसलेशन करने का प्रयास किया हालांकि कोई भी छात्रा सही तरीके से अंग्रेजी वाक्य का ट्रांसलेशन नहीं कर पाई। इस पर कलेक्टर ने मौजूद शिक्षक से कहा कि आप कैसे पढ़ा रहे हो। बच्चे पढ़ तो रहे हैं लेकिन उनकी समझ में नहीं आ रहा। कलेक्टर ने बताया, कैसे करते हैं ट्रांसलेशन अंग्रेजी में लिखा था Do you love yourself and your family? If yes, then stay away from drugs. कलेक्टर ने छात्रों से इस अंग्रेजी वाक्य का हिंदी में ट्रांसलेशन करने के लिए कहा जब कोई नहीं बता पाया तो उन्होंने अलग-अलग हिस्से में इस पूरे वाक्य का हिंदी में ट्रांसलेशन किया और छात्राओं को बताया, कि इस पूरे वाक्य का मतलब -क्या आप खुद से और अपने परिवार से प्यार करते हो? यदि हां तो नशे से दूर रहो। इसके अलावा और कई प्रश्न भी कलेक्टर ने छात्राओं से पूछे। शिक्षक से कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई का तरीका ऐसा होना चाहिए कि बच्चे सहजता से किताब में लिखी बात को समझ सकें। इसके बाद कलेक्टर नगर में बना रहे सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्हें कुछ खामियां भी मिली। उन्हें ठीक करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:38 pm

बिहार के इस गांव में गहराया पानी का संकट, एक-एक बूंद के लिए तरसे ग्रामीण

बीडीओ गोपाल गुप्ता ने बताया कि खरदौरी गांव में पेयजल की समस्या की जानकारी उन्हें मिली है. जल्द ही खरदौरी गांव के वार्ड नंबर चौदह में पेयजल की समस्याओं का समाधान करते हुए ग्रामीणों के बीच पेयजल की सुविधा बहाल कर दिया जायेगा.

न्यूज़18 9 May 2024 12:37 pm

Kanpur: दिव्या को इंसाफ की आवाज ने सरकार को भी झुका दिया था, पुलिस से जांच लेकर सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी

करीब 13 साल पहले मासूम दिव्या के साथ स्कूल में हुई हैवानियत और उसके बाद हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया था। जांच के नाम पर पुलिस लीपापोती में जुटी थी।

अमर उजाला 9 May 2024 12:35 pm

अटेली में BJP प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ:एक साथ दिखे संतोष यादव और विधायक सीताराम; धर्मबीर सिंह के चुनाव प्रचार को गति

हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां अब अहीरवाल में भी तेज होने लगी है। यहां पर भाजपा ने वर्तमान सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। गुरुवार को अटेली में धर्मबीर सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। अटेली चुनावी दफ्तर के शुभारंभ पर यहां के भाजपाई एक साथ एकजुट नजर आए। अहिरवाल क्षेत्र में कभी टिकट को लेकर आमने-सामने हुए पूर्व विधायक संतोष यादव व मौजूदा विधायक सीताराम यादव ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड मतों से चौधरी धर्मबीर सिंह को जीताने का दावा किया। वहीं 13 मई को अटेली क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह व चौधरी धर्मबीर सिंह चार जनसभा करेंगे। एकजुटता दिखाने की कवायद एक तरफ जहां कांग्रेस गुटबाजी व खेमेबाजी से उबर नहीं पा रही वहीं बीजेपी नेता अब एकजुटता दिखाने की कवायद में जुट गए हैं। गुरुवार को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक संतोष यादव और मौजूदा विधायक सीताराम यादव ने आपसी मतभेद भुलाते हुए एक साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का दावा किया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:35 pm

अखिलेश यादव आज लखीमपुर में:दो जगह करेंगे जनसभा, दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में मांगेंगे वोट

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखीमपुर का दौरा है। सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और आनंद भदौरिया के पक्ष में आज अलग-अलग स्थान पर दोनों प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग जनसभाएं करेंगे। सपा सुप्रीमों की पहली जनसभा जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान में दिन के 12:30 बजे होगी। इसके बाद धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के कस्बा कस्ता में मोर पेट्रोल पंप के सामने पड़े प्लाट में ढाई बजे एक विशाल जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:35 pm

42 डिग्री पहुंचा अधिकतम पारा:बादलों के कारण गर्मी से कुछ राहत, मौसम शुष्क रहने से तपता रहेगा जिला

गर्मी के लिए प्रदेशभर में मशहूर बड़वानी का वातावरण अब अपनी तासीर पर लौट चुका है। मई माह की शुरुआत के साथ ही दिन में भट्टी की तरह तपन से जनजीवन बुरी तरह झुलसने लगा है। इससे दिन का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया हैं। हालांकि गुरुवार सुबह से मौसम में फिर एक बार आंशिक बदलाव आया। इस दौरान आसमान में बादलों की मौजूदगी में हवाई चलने से जनजीवन को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी सप्ताहभर तक गर्म मिजाज वातावरण में बदलाव के आसार नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्रसिंह बड़ोनिया ने बताया कि मई माह में समय-समय पर पश्चिमी विक्षोभ बनते रहेंगे। आज ही इंदौर, बालाघाट सहित पूर्वी प्रदेश में बारिश हुई है। लेकिन पश्चिम निमाड़ में विक्षोभ का असर नहीं है। आगामी सप्ताह भर तक मौसम शुष्क रहने से गर्मी की तपन बनी रहेगी। माह के अंत तक धूप-गर्मी से कुछ राहत के असार है। गर्मी में नजर आ रहे हैं इस तरह के नजारें -भीषण गर्मी के चलते दिन के समय बाजारों में लोग खरीदारी से बचने लगे है। - पैदल राहगीरों की संख्या कम नजर आने लगी है। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ पर लोग प्यास बुझाते नजर आ रहे है। -धूप के चलते कैप, गमछा, चश्मों की मांग बढ़ गई है। -अंजड़ रोड, कैलाश नगर व पालबाजार में लगी मटका दुकानों पर देशी फ्रिज की खरीदी तेज हो गई है। - धूप की तपन से बचने के लिए बाजार हरी नेट से ढंका नजर आ रहा है। -समाजसेवी लोगों द्वारा पेयजल के इंतजाम किए गए है। - दिन के समय यात्री बसों में लोग सफर करने से कतराने लगे हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:35 pm

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कौन बना टॉपर

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसे बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने पिछले साल रिजल्ट 10 मई को जारी हुआ था.

न्यूज़18 9 May 2024 12:34 pm

उत्तराखंड में इस जगह पर आज भी ध्यान करते हैं भगवान शंकर, साफ-साफ दिखता है...

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक ऐसी अद्भुत जगह है, जो शिव शक्ति के प्रमाण को साफ-साफ दिखाती है, यह जगह है पिथौरागढ़ से 170 किलोमीटर दूर नाभीढांग में स्थित है.

न्यूज़18 9 May 2024 12:34 pm

जयपुर में सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस पर पथराव:ड्राइवर-कंडक्टर से की मारपीट, 3KM पीछा कर फेंकते रहे पत्थर

जयपुर में सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस पर पथराव कर शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बस रुकवाकर ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट की। हंगाम मचने पर बस दौड़ाने पर 3KM तक पीछा कर बाइक सवार हमलावर पत्थर फेंकते रहे। बगरु थाने में पीड़ित बस ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SI भोपाल सिंह ने बताया- बोराज मोजमाबाद निवासी शंकर सिंह (32) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह रुट नंबर-26 की लो-फ्लोर बस पर वह ड्राइवर है। उसके साथ सीकर निवासी सुमित्रा की कंडक्टर ड्यूटी है। बुधवार दोपहर करीब 11 बजे लो-फ्लोर बस बगरु के ताकिया बस स्टेण्ड से चांदपोल के लिए रवाना हुई थी। सवारियों से भरी बस में महिला कंडेक्टर ने उसकी सीट पर बैठ व्यक्ति को उठने को कह दिया था, इस बात को लेकर वह व्यक्ति अभ्रदता पर उतर आया। करीब आधे घंटे बाद ही सांझरिया स्टेण्ड पर वह पहुंची। तीन बाइक पर आए नौ लड़कों ने बस के आगे बाइक लगाकर रुकवाया। बस के ड्राइवर और महिला कंडक्टर से उन्होंने मारपीट करना शुरु कर दिया। गुस्से में एक बदमाश ने ड्राइवर की ओर पत्थर फेंका। ड्राइवर शंकर के नीचे झुकने से पत्थर दो खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए निकल गया। पीछा कर फेंकते रहे पत्थरपीड़ित शंकर सिंह का कहना है कि हमले को लेकर बस में बैठी सवारियों में हंगामा मच गया। बचने के लिए जैसे-तैसे बस को लेकर वहां से रवाना हो गया। बाइक सवार हमलावरों ने बस का पीछा करना शुरु कर दिया। पीछा करते हुए बाइक सवार हमलावर पत्थर फेंकते रहे। करीब 3KM पीछा करने पर वाटिका में पुलिस चौकी के पास बस पहुंचने पर हमलावर अपनी बाइक मोड़कर वापस चले गए। पथराव से बस के सामने और साइड के दो शीशे टूट गए है। बाइक सवारों के पत्थर फेंकने के चलते सवारियों में दहशत फैल गई थी। सवारियों ने सीट के बीच में नीचे झुककर खुद को बचाया। बगरू थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:33 pm

गोंडा में घर में लगी आग, बच्ची की मौत:सोते समय चपेट में लिया, पूरा सामान जलकर हुआ राख

गोंडा में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग के चपेट में आने से एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने के दौरान मासूम बच्ची अपने घर के अंदर सो रही थी और अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर, ई-रिक्शा और घर की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई है। फिलहाल मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं आग लगने से हुए नुकसान का भी आकलन राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा कर्नलगंज तहसील प्रशासन को दी जाएगी। आग ने अपना भीषण रूप ले लिया दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकरौरा ग्रामीण ग्राम केगोड़ियन पुरवा गांव में आधी रात 2:30 बजे के करीब उस समय आग लगी जब पीड़ित चांद बाबू का परिवार फूस से बने घर में खाना खाकर सो रहा था। सोते समय आधी रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना भीषण रूप ले लिया। अचानक आग की लपटें देख अपनी जान बचाने के चांद बाबू की पत्नी व बेटियों ने शोर मचाया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पत्नी, छोटी बेटी इनायत को तो किसी तरह से निकाल लिया। घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई वहीं बड़ी बेटी 9 वर्षीय इनाया को नहीं बचाया जा सका। जिससे आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर इनाया की मौत हो गई है। पीड़ित चांद बाबू रोजगार के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी व दो बेटियां इनायत व इनाया ही थीं। वहीं करनैलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गोंडियन पुरवा गांव है जहां पर रात में एक फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां पर एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ सो रही थी। जब आग लगी तो पड़ोसियों को उसने शोर मचाकर के बुलाया। एक लड़की को तो निकाल लिया गया था लेकिन दूसरी लड़की आग की चपेट में आ गई थी। जिसकी मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करनैलगंज तहसील प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:32 pm

महंगा पड़ा दो पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो बनाना:व्यंकटेश मंदिर के गेट पर चलीं लाठियां, एक युवक समेत दो घायल

शहर के मुख्त्यारगंज में व्यंकटेश मंदिर के सामने चल रही मारपीट का तमाशबीन बनना और वीडियो बनाना एक युवक समेत दो लोगों को महंगा पड़ गया। आपस में विवाद करने वालों ने एक दूसरे को छोड़ कर इन दोनों की ही पिटाई कर डाली। मारपीट से घायल युवकों अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली अंतर्गत मुख्त्यारगंज स्थित व्यंकटेश मंदिर के गेट पर बुधवार की रात हुई। मारपीट की एक घटना में दिलीप दीक्षित पिता सुरेश दीक्षित (17) निवासी बबेरू बांदा यूपी और शिवनाथ पांडेय पिता रामगोपाल पांडेय (19) निवासी मारुति नगर सतना घायल हो गए। शिवनारायण ने बताया कि वह लाइब्रेरी से निकल कर अपने घर की तरफ जा रहा था। व्यंकटेश मंदिर के गेट पर झगड़ा- मारपीट चल रही थी जिसे देख कर वह वहीं रुक गया और वीडियो बनाने लगा। इसी बीच मारपीट करने वालों की नजर उस पर पड़ी तो वे आपस का झगड़ा छोड़ कर शिवनारायण को पीटने लगे। उस वक्त दिलीप भी अपने 4 अन्य साथियों समेत वहीं मौजूद था लिहाजा उन्होंने उसे भी शिवनारायण का ही साथी समझ कर पीट डाला। दिलीप ने बताया कि वह बबेरू से यहां संस्कृत की परीक्षा देने अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ आया था। उसका सेंटर व्यंकट 2 स्कूल में था। शाम को वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था। व्यंकटेश लोक शहर का भ्रमण स्थल है इसलिए वह वहां भी गया। लेकिन गेट पर ही कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। वे वहीं खड़े होकर तमाशा देखने लगे। तभी विवाद कर रहे लोग उस पर टूट पड़े। उन्होंने दिलीप की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब वहां से गायब हो चुके थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:31 pm

सरगुजा में स्थानीय मुद्दे रहे गायब,मोदी के चेहरे पर चुनाव:भाजपा-कांग्रेस दोनों में दिखी गुटबाजी, महतारी वंदन के मुकाबले महालक्ष्मी योजना नहीं रही प्रभावी

छत्तीसगढ़ के तीसरे व अंतिम चरण में सरगुजा लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान में अब तक सर्वाधिक वोटिंग हुई है। सरगुजा लोकसभा में 79.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। यह अब तक के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक वोटिंग का रिकार्ड है। सरगुजा में वोटिंग 2.5 प्रतिशत बढ़ी है। सरगुजा लोकसभा में वर्ष 2019 में 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। सरगुजा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब बात जीत के आंकड़े पर हो रही है। इस चुनाव में सरगुजा लोकसभा में स्थानीय मुद्दे लगभग गायब रहे। भाजपा ने सरगुजा में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं हुईं। मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन सभाएं कीं। पीएम मोदी व नड्डा ने मुस्लिम आरक्षण, कांग्रेस का भ्रष्टाचार का मुद्दा जमकर उछाला। मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा का प्रचार केंद्रीत रहा। कांग्रेस ने बेरोजगारी, मंहगाई के साथ इलेक्टोरल बांड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने भाजपा की संविधान बदलने की मंशा पर सवाल उठाए। चावल की कटौती को लेकर भी सवाल उठाए। किसानों के न्याय एवं कर्जमाफी के वादे को लेकर भी जनता के बीच कांग्रेसी पहुंचे। हालांकि कांग्रेसी इन मुद्दों के साथ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके। महतारी के मुकाबले महालक्ष्मी, चर्चा में जरूर आईभाजपा के लिए महतारी वंदन योजना विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पूर्व शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में हजारों की संख्या में महतारी वंदन के फार्म भरवाए। योजना शुरू हो गई एवं चुनाव के ठीक पहले तीसरी किश्त भी महिलाओं के खाते में आ गई। भाजपा ने इस योजना का खूब प्रचार किया। महतारी वंदन के मुकाबले महालक्ष्मी योजना का कांग्रेस ने प्रचार तो किया, लेकिन ज्यादा प्रभावी ढंग से नहीं रख सकी। कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना के फार्म भी भरवाए, लेकिन भाजपा की तरह न तो संगठित तरीके से फार्म ही भरवाए गए, न ही लोगों को भरोसा दिला सके कि महिलाओं को सालाना एक लाख मिलेगा। यह योजना चर्चा में तो आई, लेकिन निर्णायक प्रभाव डालते नहीं दिखी। विधानसभा की बढ़त का लाभ भाजपा कोभाजपा ने कुछ माह पूर्व कांग्रेस से आए चिंतामणि महाराज को प्रत्याशी बनाया तो भाजपा के नेताओं की नाखुशी भी सामने आ गई। भाजपा नेता शुरू में फिल्ड में कम सोशल मीडिया में ज्यादा दिखे। संगठन की निगरानी बढ़ी तो नेताओं को फिल्ड में उतरना पड़ा। मंत्री एवं विधायकों ने भी ताकत झोंकी। सरगुजा लोकसभा की सभी आठ सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद हुए चारों लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। अंदरूनी गुटबाजी के बावजूद भाजपा के लिए यह बढ़त इस बार भी लाभकारी दिख रही है। सरगुजा लोकसभा से प्रत्याशी कांग्रेस नहीं दिखी आक्रामकलोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं हैं। पैसों का अभाव भी दिखा। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह स्थानीय कुछ नेताओं के भरोसे ही चुनाव मैदान में जूझती हुई दिखी। कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय नेता की सरगुजा में जनसभा नहीं हुई। भाजपा प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज एवं अंतिम समय में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की सभाएं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुई। चुनाव प्रचार में टीएस सिंहदेव पारिवारिक सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण सरगुजा में बमुश्किल एक सप्ताह ही समय दे सके। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत चुनाव मैदान में नहीं दिखे। पूर्व मंत्री डा. प्रेमसाय सहित पूर्व विधायकों की सक्रियता भी ज्यादा प्रभावी नहीं दिखी। हालांकि शशि सिंह को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावी जरूर बना दिया। प्रत्याशियों पर व्यक्तिगत हमले भी अमूमन हर चुनाव में प्रत्याशियों पर व्यक्तिगत आक्षेप भी लगते हैं। लोकसभा का चुनाव भी इससे अछूता नहीं रहा। कांग्रेस से भाजपा में आए चिंतामणि महाराज पर कांग्रेस ने जमीन घोटाले एवं ईडी की एफआईआर में नाम होने को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए। कांग्रेस से मलाई खाकर भाजपा में आने के आरोप लगे। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पर चुनाव के दौरान युकां नेता से 4.50 लाख रुपये लेकर वापस नहीं करने एवं शशि सिंह की मां के खिलाफ रायपुर में एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद की शिकायतें थानें पहुंची। भाजपा ने इसे जमकर भुनाने का प्रयास भी किया। जातिगत समीकरणों का गणित, कितना प्रभावीसरगुजा में सर्वाधिक आबादी गोंड़ समाज की मानी जाती है। दूसरे में उरांव व तीसरे नंबर पर कंवर समाज हैं। कांग्रेस ने गोंड़ समाज से शशि सिंह एवं भाजपा ने कंवर समाज से चिंतामणि महाराज को चुनाव मैदान में उतारा। लोकसभा के चुनाव में दोनों दल जातिगत समीकरणों को साधने में लगे रहे। भाजपा ने गोंड़ समाज को साधने ज्यादा कवायद की। हालांकि लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरणों का ज्यादा असर होगा, ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है। जीत के अंतर पर ही ज्यादा दावेसरगुजा लोकसभा से 10 प्रत्याशी भाग्य अजमा रहे हैं। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस के अलावे तीसरे किसी की प्रभावी उपस्थिति न तो विधानसभा चुनाव में दिखी और न ही लोकसभा चुनाव में। लोकसभा सरगुजा के कुल 18,19,347 मतदाताओं में 1453444 मतदाताओं ने मतदान किया है। कांग्रेस नेता सरगुजा में कड़े मुकाबले का दावा कर रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि सरगुजा में जीत के सारे रिकार्ड टूटेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ये रहे सांसदवर्ष 2004 - नंद कुमार साय (भाजपा)वर्ष 2009 - मुरारी लाल सिंह (भाजपा)वर्ष 2014 - कमलभान सिंह (भाजपा)वर्ष 2019 - रेणुका सिंह (भाजपा)

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:31 pm

कानपुर में कड़ी सुरक्षा में होंगे लोकसभा इलेक्शन:मतदान को 17 हजार पुलिस कर्मी तैनात, सेंसटिव और सुपर सेंसटिव इलाकों में फोर्स ने शुरू किया रूट मार्च

कानपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव कराने के लिए सिक्किम और असम से पैरामिलिट्री फोर्सेस कानपुर पहुंच गई है। स्कूल, धर्मशाला और होटल में फोर्स को ठहराया गया है। आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, असम और सिक्किम के 2400 जवानों समेत दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस बल को रुकवाने का 120 जगह पर रुकने का इंतजाम किया गया है। 11 मई को दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स और होमगार्ड भी कानपुर पहुंच जाएंगे। शहर में तीन दिन तक चलेगी एरिया डोमिनेशन स्कीम एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि 13 मई को जिले में मतदान के लिए करीब 17 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही सेंसटिव इलाकों में पैरामिलट्री फोर्स के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। कानपुर में बुधवार शाम को पैरामिलिट्री फोर्स आने के बाद जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल को देखा और इलाके को भली भांति समझा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से लेकर दोनों एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी मतदान स्थल को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में लगे हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अति संवेदनशील इलाके बने छावनी: एडिशन सीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके में थाना पुलिस के मूवमेंट शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी मतदान होने तक लगातार इलाके में भ्रमणशील रहेंगे। कानपुर में बेकनगंज, चमनंगज, कुली बाजार, यतीमखाना, बाबूपुरवा और मछरिया के साथ जूही हरी मस्जिद के पास इन फोर्सेस की तैनाती की गई है। सभी फोर्सेस के साथ लाइन में तैनात एक-एक इंस्पेक्टर को लगाया गया है. कानपुर में चुनाव कराएगी इतनी फोर्स शहर के बॉर्डर और अंदर 65 जगह बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग एडिशनल सीपी ने बताया कि शहर में 65 जगह पर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही भारी मात्रा में चेकिंग के दौरान कैश पकड़ा और मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है। अब तक हुई कार्रवाई

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:31 pm

संजय गांधी अस्पताल में ह्रदय रोग का सफल ऑपरेशन:दो दिन पहले हुई थी अस्पताल में कैथ लैब की स्थापना, बड़े शहरों की बचेगी दौड़

अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में दो दिन पहले हुई कैथ लैब की स्थापना के बाद अस्पताल में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन किया गया। कैथ लैब की स्थापना की गई। अब अमेठी और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों में जाकर ऑपरेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हृदय संबंधित समस्याओं के लिए अब संजय गांधी अस्पताल में सुविधाएं प्रारम्भ हो गई है। अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कैथ लैब की दो दिन पहले स्थापना की गई। अस्प्ताल में कैथ लैब की स्थापना के बाद ह्दय रोगी अमरजीत की एंजियोप्लास्टी (स्टेंट डाल कर ब्लॉकेज ठीक करने की विधि) द्वारा सफल आपरेशन किया गया। इसके साथ ही हृदय रोगी गायत्री पाण्डेय की एजिंयोग्राफी कर उनका डॉ. सत्येंद्र तिवारी ने इलाज शुरू किया। कई नए विभागों की होगी स्थापनाकैथ लैब की स्थापना के बाद अब यहां पेसमेकर और स्टेंट के आप्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कैथ लैब की स्थापना को लेकर आसपास के जिले सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, अम्बेडकर नगर लोगों को अब इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अमेठी में ही अच्छा इलाज मिलेगा। अस्पताल के प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि अमेठी वासियों के लिए सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं के लिए हम प्रयासरत है और कई नए विभाग अभी चालू किया जाना हमारी प्राथमिकता में है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 12:31 pm