चुनाव से फारिग कलेक्टर अब कोर्ट केस में एक्टिव:विभागीय अधिकारियों को जून के पहले पेंडिंग मामलों में कोर्ट में जबाव पेश करने के निर्देश

लोकसभा चुनाव से फारिग हुए कलेक्टर अब मुख्य सचिव के उस निर्देश पर अमल की तैयारी में जुट गए हैं जिसमें कोर्ट में पेंडिंग केस के जवाब पेश नहीं करने की रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्य सचिव जून माह में इसकी समीक्षा करने वाली हैं कि किन जिलों में किस विभाग से संबंधित कितने केस पेंडिंग और कितने मामलों में जवाबदावा पेश नहीं किया गया है। इसकी समीक्षा तीन माह बाद करने के लिए कहा गया है। इसलिए कलेक्टरों की एक्टिविटी अब इस ओर तेज होने लगी है कि पेंडिंग मामलों में जबाव पेश कराया जाए। 16 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू हुई है। इसके पहले फरवरी में यह निर्देश मुख्य सचिव द्वारा जीएडी को दिए गए थे और जीएडी ने मार्च में इसको लेकर सभी विभाग प्रमुखों, कलेक्टरों, विभागाध्यक्षों और संभागायुक्तों से तीन माह के भीतर पेंडिंग केस में जबावदावा पेश कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। कलेक्टरों को यह पत्र पिछले माह मिल गए हैं लेकिन चुनाव के लिए नामांकन और अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के चलते कलेक्टर इस पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। अब जबकि 29 में से 21 लोकसभा सीट पर चुनाव कराए जा चुके हैं तो कलेक्टरों का फोकस शासन के इस पत्र पर हुआ है और कई जिलों में कलेक्टरों ने इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर कोर्ट केस की जानकारी मांगी है। साथ ही जिन मामलों में जबावदावा पेश नहीं किया गया है उसमें कोर्ट में उपस्थित होकर जबावदावा पेश करने के लिए कहा गया है। इन जिलों में हो चुके हैं चुनाव जिन जिलों में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उसमें रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मंडला, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, दमोह, कटनी, विदिशा, रायसेन, बैतूल, भोपाल, राजगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, नर्मदापुरम जिले शामिल हैं। इसके अलावा सीहोर, रायसेन, देवास, खंडवा, शाजापुर समेत कई अन्य जिलों में कुछ विधानसभा सीट पर चुनाव हो चुके हैं तो कुछ में अंतिम और चौथे चरण में मतदान 13 मई को कराए जाएंगे। विभागीय प्रमुख भी कर रहे कोर्ट के फैसलों का निपटारा जिला स्तर पर पेंडिंग और प्रचलित कोर्ट के प्रकरणों का निराकरण करने के साथ विभिन्न विभागों के सचिव और आयुक्त स्तर के अधिकारी विभागीय मामलों में कोर्ट प्रकरणों का निपटारा कर रहे हैं। इसमें एमएसएमई के नव नियुक्त आयुक्त डॉ नवनीत मोहन कोठारी के कई फैसले अप्रेल माह में हुए हैं जिसमें उन्होंने अलग-अलग जिलों के महाप्रबंधकों द्वारा जारी आदेशों पर की गई अपील पर सुनवाई के बाद आदेश जारी किए हैं। इसी तरह खनिज विभाग के मामलों में भी कार्यवाही की जा रही है। दूसरे विभाग भी जिलों के अधिकारियों के आदेश के खिलाफ अपील में आने वाले प्रकरणों का निराकरण तेजी से कर रहे हैं ताकि जून में होने वाली मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में कोर्ट के प्रकरणों के निपटारे और जबावदावा वाले मामलों में रिपोर्ट दी जा सके। अधिकारी इसलिए पीछे हट रहे इधर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक केस के लिए जबावदावा तैयार करने में तीन से पांच हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं और यह राशि मिलती नहीं है। इसके अलावा अधिकारी के अपने हाईकोर्ट आने-जाने और जबलपुर, इंदौर या ग्वालियर में रुकने का खर्च अलग होता है। इन स्थितियों को देखते हुए ही जबावादावा के मामले में विभागीय जिला अधिकारी रुचि नहीं लेते हैं और स्थिति यह बनती है कि समय पर जबाव नहीं मिलने पर प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव को कोर्ट में पार्टी बना दिया जाता है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:56 pm

दो मंजिला कच्चे घर में लगी आग:गृहस्थी का सामान जला, मॉर्निंक वॉक पर निकले लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना

शाढ़ौरा तहसील क्षेत्र के परवई गांव में मंगलवार रात घर में आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग ने धुआं देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग सुनील पुत्र विजय सिंह यादव के घर में लगी थी। उन्होंने बताया कि दो मंजिला कच्ची अटारी में जहां आग लगी, उसी के दूसरी मंजिल पर रसोई है। रात के समय चूल्हे पर खाना बनाया था। घर के सभी लोग दूसरे घर में जाकर सोए हुए थे। आग से गेहूं, कंडे, भूसा, कपड़े, छप्पर और किचन का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:55 pm

दुष्यंत चौटाला ने मांगा CM सैनी से इस्तीफा:बोले- सरकार अल्पमत में, कांग्रेस कुछ नया करने की सोचे; बाहर से उनका समर्थन

हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि 3 विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। दो महीने पहले विश्वास मत से सरकार बनी थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नैतिकता के आधार पर बहुमत साबित करे या फिर इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी को समर्थन दे रहे 3 जजपा विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। अभी जवाब नहीं मिला है। पार्टी स्पीकर से मिलकर उनकी सदस्यता समाप्त करने की अपील करेगी। जन नायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला बुधवार को हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गिराने के लिए जजपा विपक्ष को समर्थन देने को तैयार है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बदले राजनीतिक हालातों में वे राज्यपाल को लिखेंगे या मिलेंगे। उनसे मांग करेंगे कि वे भाजपा को फ्लोर टेस्ट के लिए कहें। 3 विधायकों ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है। सरकार इसके बाद अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में 88 विधायक हैं। 3 ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। 2 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में 5 विधायकों का कम होना साबित करता है कि सरकार बहुमत में नहीं है। सरकार सिंपल मेजॉरिटी से दूर है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा देने का काम करें। बाहर से समर्थन देने पर करेंगे विचार उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी को भाजपा को समर्थन था, तब इस तरह की परिस्थितियों सामने नहीं आई थी, लेकिन आज अलग परिस्थितियों नजर आ रही हैं। भाजपा कमजोर हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने 3 विधायकों को साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह उनको भी कहना चाहते हैं कि आज जो गणित बनता है, तो सरकार अल्पमत में है। वे विचार करेंगे कि बाहर से सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का समर्थन करें। अब कांग्रेस को सोचना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को गिराने के लिए उनको क्या कदम उठाना है। जजपा के 3 विधायकों को दे चुके नोटिस दुष्यंत चौटाला ने जजपा विधायकों द्वारा बीजेपी का खुला समर्थन करने के सवाल पर कहा कि हमने इस बारे में 3 विधायकों को नोटिस जारी किया है। अभी तक कोई जवाब हमें नहीं मिला है। इसके बाद हम विधानसभा स्पीकर के पास जाएंगे और उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए भी अपील डालेंगे। तीनों विधायकों के खिलाफ हमारे पास पोस्टर, वीडियो भी है, जो कार्रवाई होगी, हम करेंगे। बीजेपी का कल्चर है 6 महीने निकाल देंगे भाजपा सरकार द्वारा मार्च में बहुमत पेश करने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि पिछला विश्वास प्रस्ताव समय का तकाजा था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, डायरेक्शन हैं कि निर्धारित समय में विश्वास मत हासिल करना होगा। पहले जो विश्वास प्रस्ताव सरकार लाई थी, वह पुरानी सरकार का था। वह इस समय समाप्त हो गया। अब जो सरकार चल रही है, इसका विश्वास प्रस्ताव अलग से पेश करना होगा। नायब को पता था 3 महीने चलेगी सरकार उन्होंने कहा कि जिस दिन नई सरकार का गठन हुआ था, तब पहली कैबिनेट मीटिंग में नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि हमनें 94 दिन का विजन तैयार किया है। यानी इनको पहले से ही पता था कि उनकी सरकार 3 महीने ही चलनी है। उसी दिन साबित हो गया था यह कितने कमजोर शासक साबित होंगे। बीरेंद्र सिंह को भगा कर छोड़ेगा उचाना चौधरी बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाकर रूठने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस, यह दर्शाता है कि वह राजनीति तौर पर काफी कमजोर हो गए हैं। जिस तरह से मुझे भगाने की बातें करते थे, आज उचाना उनको भगा कर छोड़ेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:55 pm

वन टू वन चर्चा में शामिल होंगे शिक्षक:परीक्षा परिणाम की समीक्षा सहित आगामी सत्र की तैयारियों पर फोकस

जिले के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों से लेकर हायर सेकंडरी स्कूलों के 2 हजार 728 शाला प्रभारियों से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी सहित जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड व डीपीसी विवेक श्रीवास्तव 9 मई से विकासखंड बार वन-टू-वन चर्चा करेंगे। यह चरणबद्ध कार्यक्रम 9 से 17 मई तक विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित होने जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बैठक में सभी शाला प्रभारियों को परीक्षा परिणाम सहित अन्य समस्त जानकारी तथा आगामी कार्य योजना के साथ उपस्थित होना है। 9 को शिवपुरी तो 17 को खनियाधाना में बैठक परीक्षा परिणाम सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए जो शेड्यूल निर्धारित किया है उसके अनुसार 9 मई को 11 बजे शिवपुरी विकासखंड के 343 प्रभारियों की बैठक गीता पब्लिक स्कूल में, 9 मई को ही पोहरी के रूकमणि मैरिज गार्डन में दोपहर 2 बजे 357 प्रभारियों की बैठक आयोजित होगी, जबकि 14 मई को कोलारस के स्वागत मैरिज गार्डन में 11 बजे 296 व बदरवास के माडल स्कूल में दोपहर 2 बजे 289 प्रभारियों की बैठक होगी। 15 मई को नरवर के सिद्धि विनायक महाविद्यालय में दोपहर 11 बजे 279 व करैरा के रामराजा गार्डन में दोपहर 2 बजे 301 तथा 16 मई को पिछोर के सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर 11 बजे 370 प्रभारियों के साथ बैठक होनी है। 17 मई को खनियाधाना के नंदीश्वर स्कूल में पहले चरण में 11 बजे 250 व दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे 243 शाला प्रभारियों की बैठक होगी। इस तरह 9 से 17 मई तक जिलेभर के 2 हजार 728 स्कूलों के प्रभारियों से अधिकारी रूबरू होंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:53 pm

कोरबा कलेक्टर ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिया धन्यवाद:अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदाताओं, उम्मीदवारों और मीडियाकर्मियों का जताया आभार

कोरबा जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं, उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधियों और ऑब्जर्वर्स को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए सबका आभार जताया है। कलेक्टर ने आईटी कॉलेज परिसर से जारी अपने संदेश में कहा कि मतदान के लिए जरूरी प्रशासनिक व्यवस्थाएं, सुरक्षा के साथ-साथ जन भागीदारी और सभी वर्गों के लोगों का सहयोग सबसे जरूरी है। जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यवस्थाएं समय पर पूरी की गईं। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा के लिए जरूरी सभी इंतजाम करने जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने जिम्मेदारी के साथ निष्ठापूर्वक काम किया। अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया धन्यवाद महिला अधिकारियों ने भी पुरुष अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मतदान की इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के काम में सहयोग करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों, पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य सभी व्यक्तियों जिन्होंने सफलतापूर्वक, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव में अपना अमूल्य सहयोग दिया है, उनके प्रति धन्यवाद जताया है। मीडियाकर्मियों का जताया आभार जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट, सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को अभ्यर्थियों, आम जनता तक पहुंचाने और चुनाव कार्य में सहयोग के लिए उनके प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सूचनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और जिले में चुनाव के दौरान कोई भ्रामक खबर या अफवाह को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन को मीडिया का बेहतर सहयोग मिला। उन्होंने मतदान की सही और सटीक खबरों के प्रसारण को प्रमुख स्थान देने के लिए भी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार जताया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:53 pm

ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर पहाड़ियों से टकराया:हादसे में ड्राइवर हुआ घायल, गुजरात से ऐल्कोहॉल लेकर जा रहा था एमपी

गुजरात से ऐल्कोहॉल भरकर मध्य प्रदेश के लिए जा रहे टैंकर का मंगलवार रात को बाहरी घाटा ढलान पर उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया। टैंकर बेकाबू होकर पहाड़ियों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उसमें भरा ऐल्कोहॉल पहाड़ियों में बह गया। हादसे की सूचना पर डीएसपी मुकेश चौधरी सहित कोतवाली पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। गुजरात से ऐल्कोहॉल ग्रेट-3 भरकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुआ सिरोही बाहरी घाटा की टनल की ओर ढलान पर उतर रहा था। इसी दौरान कारों की लंबी कतार देख ड्राइवर ने टैंकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू होकर सड़क किनारे पहाड़ियों से टकराकर टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश चौधरी के साथ कोतवाली पुलिस, अग्निशमन वाहन, NHAI की एम्बुलेंस और गश्ती दल मौके पर पहुंचा। एम्बुलेंस के पायलट नरपल सिंह और मेल नर्स दिनेश कुमार ने घटनास्थल पर ही ड्राइवर का प्राथमिक इलाज किया। डीएसपी चौधरी को बताया कि ऐल्कोहॉल थर्ड ग्रेड का है, लेकिन ज्वलनशील है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने रुक-रुक कर ऐल्कोहॉल के साथ पानी का बहाव जारी रखा, ताकि कोई अनहोनी नहीं हो। डीएसपी चौधरी ने NHAI के मौजूद कर्मचारियों से कहा कि थोड़ी देर के लिए रास्ता डायवर्ट करो ताकि क्षतिग्रस्त वाहन को यहां से हटाया जा सके। इस पर उन्होंने बताया कि पूरी सड़क खोद रखी है, जिसके चलते रास्ता डायवर्ट नहीं कर सकते है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:52 pm

भिवानी में भड़के रणजीत चौटाला:चरण सिंह और देवीलाल को याद कर कांग्रेस पर निशाना; राहुल गांधी को बताया अनुभवहीन उम्मीदवार

भिवानी के बवानीखेड़ा में हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला कांग्रेस पर जमकर बरसे। रणजीत चौटाला ने कहा ने कहा जिस कांग्रेस पार्टी ने चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल को मुख्यमंत्री तक नहीं बनाया वह कांग्रेस से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ही नहीं उपप्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री तक बने। जिसमें भाजपा ने समर्थन भी दिया। रणजीत चौटाला ने कहा कि राजमाता, विजयराज सिंधिया ने उनके लिए प्रचार तक किया। उसी कांग्रेस ने बंसीलाल परिवार को दरकिनार कर श्रुति चौधरी तक की टिकट काट दी। चौधरी सर छोटूराम के परिवार को इग्नोर कर दिया। राहुल गांधी पर रणजीत चौटाला का तंज आगे उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसी कांग्रेस की झोली भर कर क्या करोगे। यह बात हिसार लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने गांव रतेरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा जिस उम्मीदवार को मंत्री तक का अनुभव नहीं है। वो 140 करोड़ के देश की जनता को कैसे संभालेगा। विदेश में कैसे भारत की साख बनाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:52 pm

ट्रेक्टर से कूदकर युवकों ने बचाई जान,हादसा टला:मोहखेड़ में जुताई करते समय ट्रैक्टर का ब्रेक फैल,ट्रेक्टर गहरी खाई में गिरा,1घायल

आज डोडियाढाना में खेत की जुताई करते समय अचानक ब्रेक फैल होने पर ट्रेक्टर में सवार युवको ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में घायल एक युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। लक्ष्मण कवरेती ने बताया कि मोहखेड़ के डोडियाढाना में प्रदीप कवरेती(22) और लक्षण उइके (35) मोहखेड़ के डोडियाढाना में शिव चरण पारदे के खेत में ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे।अचानक ब्रेक फैल होने की वजह से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया।तभी युवकों ने अनियंत्रित ट्रेक्टर से कूदकर जैसे तैसे जान बचाई।ट्रेक्टर ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रेक्टर से जान बचाने के लिए कूदते समय एक युवक को चोंट आई हैं। परिजनों ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में एडमिट एडमिट कराया है जहां उसका उपचार जारी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:51 pm

पत्रकार बनकर अप्रशिक्षित डॉक्टर्स को धमकाया, रुपए वसूले:सागर में युवती समेत 6 पर एफआईआर दर्ज, युवती को बताते थे बीएमओ

सागर में शाहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तारपोह में पत्रकार बनकर अप्रशिक्षित डॉक्टर्स को धमकाने और कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए वसूलने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अपने साथ रहने वाली युवती को बीएमओ बताते थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी असिम पिता आशुतोष मित्र उम्र 38 साल निवासी तारपोह ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि ग्राम तारपोह में रहकर प्राथमिक उपचार जैसे बेंडेज, पट्‌टी आदि का कार्य करता हूं। 23 मार्च की शाम करीब 6 बजे कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 4300 से पांच लोग मेरे दवाखाने पर आए। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए अपने नाम मनोज साहू, चंद्रभान पटेल, नरेंद्र चौरसिया, कमलेश साहू और महेंद्र साहू होना बताया। जिसके बाद वे मुझसे डॉक्टरी की डिग्री पूछने लगे। मैंने कहा कि मैं यहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार करता हूं। इस पर वह डिग्री मांगकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। पैसों की मांग की। इसी दौरान उन्होंने एक महिला को बुलाया। महिला आई और बोली कि वह बीएमओ है। उसने अपना नाम राधिका सूर्यवंशी बताया। उन्होंने कहा कि डिग्री नहीं दिखाई तो जेल भेज देंगे। 10 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की देते थे धमकी मैंने रुपए नहीं होने का बोला। इसके बाद वह दो हजार रुपए ले गए। शेष रुपए बाद में देने का बोला। बाद में मुझे पता चला कि बराज और शाहगढ़ के अन्य लोगों से भी उक्त आरोपी डरा-धमकाकर रुपए वसूलकर ले गए हैं। इसी बीच वह पांच व्यक्ति शाहगढ़ में डडी पाल के दवाखाने पर पहुंचे। कार्रवाई का डर दिखाकर रुपयों की मांग की। सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और शाहगढ़ के पत्रकारों को सूचना दी। जिसके बाद उक्त लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की शिकायत पर शाहगढ़ थाना पुलिस ने मनोज साहू, चंद्रभान पटेल, नरेंद्र चौरसिया, कमलेश साहू, महेंद्र साहू और राधिका सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:49 pm

तक्षशिला बिजनेस स्कूल ने रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई:टैगोर के जीवन-चित्र ,परिवर्तनकारी यात्रा पर हुई चर्चा

मानसरोवर स्थित तक्षशिला बिजनेस स्कूल ने बुधवार को रवींद्र नाथ टैगोर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया गया । कॉलेज के स्टूडेंट्स ने साहित्य, दर्शन और आध्यात्मिकता को मंच पर ख़ूबसूरती के साथ दर्शाया । टैगोर के जीवन और योगदान का जश्न मनाने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मनमोहक एकालाप, मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य और आत्मा-विभोर करने वाली प्रार्थनाएं प्रस्तुत की गईं। स्टूडेंट्स जीवन और मानवीय अनुभव पर टैगोर के विचारों में डूबे हुए थे। स्टूडेंट्स ने टैगोर का जीवन-चित्र भी देखा, जिसमें उनके जीवन की परिवर्तनकारी यात्रा को दर्शाया गया है। एक बहुज्ञ के रूप में उनके प्रारंभिक वर्षों से लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता और सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में उनकी बाद की उपलब्धियों तक, जीवनी ने टैगोर के बहुमुखी व्यक्तित्व और भारतीय साहित्य और संस्कृति पर उनके स्थायी प्रभाव की अंतर्दृष्टि प्रदान की। भावपूर्ण प्रार्थनाओं में टैगोर की भक्ति रचनाओं की मधुर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इन प्रार्थनाओं ने आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृति भरा एक चिंतनशील वातावरण तैयार किया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के सिद्ध स्वरूप दास और आर्ट ऑफ लिविंग के अभिमन्यु नरवानी सहित सम्मानित अतिथियों ने उत्सव को और बढ़ाया। उनकी उपस्थिति ने समाज पर उनके गहरे प्रभाव के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। समारोह का समापन स्टूडेंट्स द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से हुआ। आंदोलन और कविता के इस मिश्रण ने टैगोर के शब्दों को कलात्मक अभिव्यक्ति के आश्चर्यजनक प्रदर्शन में जीवंत कर दिया। यह कार्यक्रम रवीन्द्रनाथ टैगोर को एक हार्दिक श्रद्धांजलि थी, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और मेहमानों को उनकी स्थायी विरासत का सम्मान करने और मानवता के लिए उनके अमूल्य योगदान का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाया गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:48 pm

बकरे के कलेजे ने ली युवक जान:काटते समय में कच्चा पीस चबाने से गले में अटका, सांस रुकने से हुई मौत

बकरे के कलेजे ने एक युवक की जान ले ली। उसने बकरा काटते समय कलेजे का कच्चा पीस चबा लिया था। वह पीस गले में अटकने से युवक की सांस रुक गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके के हडमतिया गांव का है। दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि हडमतिया निवासी नारायण पुत्र कचरा परमार ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है की उसका भाई रूपसी परमार (43) गांव के पास बकरे काटने का काम करता है। वह मंगलवार शाम को बकरा काट रहा था। इस दौरान उसने कच्चे मीट का पीस कलेजा (गुर्दा) खा लिया। मीट का वह पीस उसके गले में अटक गया। उसे सांस नहीं आने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। सांस नहीं आने से वह बेहोश होकर गिर गया। इस परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दोवड़ा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। कलेजा खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैजानकारों का कहना है कि बकरे की कलेजी में विटामिन और मिनरल्स जैसे कि प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम का बहुत बड़ा सोर्स होता है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी न्यूट्रेंस होते हैं। ऐसे में लोगों को बकरे की कलेजी खाना बहुत पसंद होता है। बकरे की कलेजी खाने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिन लोगों में प्रोटीन की मात्रा बहुत कम होती है, उसके साथ ही उसे कमजोरी महसूस होती है, उनके लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:47 pm

3 करोड़ की मशीन... सिर्फ पथरी के 25 ऑपरेशन, अब कबाड़ में पड़े हैं पूरे पैसे

Haldwani Latest News: मेडिकल साइंस में यह कीमती व उपयोगी मशीन किडनी से पथरी निकालने के काम आती है. 25 ऑपरेशन के बाद अब करीब 3 करोड़ की ये मशीन अब कबाड़ में पड़ी हुई है.

न्यूज़18 8 May 2024 1:47 pm

भोपाल में आटा पीस रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा:चक्की की बेल्ट में फंसा साड़ी का पल्लू, गला कसने से मौत

भोपाल के कोलार इलाके में चक्की से आटा पीसते समय एक महिला दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। आटा चक्की के बेल्ट में उसकी साड़ी फंस गई। इससे गला कसने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार की दोपहर को शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय रामवती बाई गृहणी थी। उनके पति हिम्मत सिंह खेती किसानी करते हैं। मंगलवार की रात 10 बजे वे अपने घर में चक्की से आटा पीस रही थी। पति हिम्मत सिंह और घर के बाकी लोग पास के कमरे में ही थे। बहुत देर तक कोई आवाज ना आने पर जब परिजनों ने बाहर आकर देखा तो रमावती चक्की के पास पड़ी थीं। उनकी साड़ी गले और चक्की के बीच फंसी हुई थी। परिजन तुरंत ही उन्हें जेके अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटे ने बताया कैसे हुआ हादसा मृतका के बेटे शैलेंद्र सिंह लोधी ने बताय कि मंगलवार की रात को मां एक कमरे में थीं। यहां हमने चक्की लगा रखी है, घर में इस्तेमाल होने वाला आटा हम खूद ही पीसते हैं। यहां मां गेहूं पीसने का काम कर रही थीं। इसी दौरान उसकी साड़ी का पल्लु आटा चक्की के बेल्ट में फंस गई। इससे बेल्ट घूमने के साथ ही उनका गला कसता गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:46 pm

नहीं करने होंगे बड़े-बड़े उपाय, सूर्य को जल देने से दूर होंगी कई परेशानियां...

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य देव को अर्घ्य देने के समय को अरुणोदय काल कहा जाता है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुणाल कुमार झा बताते हैं कि सूर्य उपासना करने के लिए तीन तरह की संध्या का वंदन किया जाता है.

न्यूज़18 8 May 2024 1:45 pm

मई में लगाओ, नवंबर में कमाओ, जानें ओल की खेती का तरीका, होगा 7 लाख का मुनाफा

क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी डाल्टनगंज के कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मई का महीना ओल की व्यवसायिक खेती के लिए सबसे उपयुक्त है. इस समय किसान इसकी खेती कर चार से पांच गुना मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए खेती से पहले कुछ उपाय करने होंगे.

न्यूज़18 8 May 2024 1:44 pm

शिवपुरी के SAF जवान की सड़क हादसे में मौत:पत्नी को लेने गुना आ रहे थे; चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाई गईं थीं पत्नी

शिवपुरी जिले के रहने वाले SAF जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को लेने गुना आ रहे थे। उनकी पत्नी की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। हादसा मंगलवार रात 11 बजे के आसपास हुआ। उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी की वन विहार कॉलोनी के रहने वाले SAF जवान द्वारका प्रसाद की पत्नी सरकारी टीचर हैं। वह गुना जिले के चांचौड़ा इलाके में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी। 7 मई को हुए मतदान के लिए उन्हें पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। राघौगढ़ इलाके के एक बूथ पर उनकी ड्यूटी थी। मंगलवार को चुनाव कराने के बाद वह मतदान दल के साथ गुना पहुंचीं। यहां पीजी कॉलेज में सामग्री जमा कराई गई। गुना आने पर उन्होंने अपने पति को कॉल कर दिया कि थोड़ी ही देर में सामग्री जमा हो जायेगी, वह उन्हे लेने आ जाएं। उनके रिश्तेदार ने बताया कि पत्नी के कॉल के बाद द्वारका प्रसाद(44) कार से गुना के लिए निकले। गुना जिले के म्याना इलाके में रात 11 बजे के आसपास किसी वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। म्याना थाना प्रभारी TI संजीत माबई ने बताया कि सड़क हादसे में शिवपुरी के SAF जवान की मौत हुई है। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:44 pm

4...4..4 जीवन भर फिट रहने का मंत्र,आज ही करें फॉलो;70 की उम्र में लगेंगे 30 के

बीमार रहना आखिर किसे पसंद होता है. ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, खासकर इन चार-चार-चार रूल्स को अपने जीवन में अपना लें, तो आप कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे

न्यूज़18 8 May 2024 1:43 pm

Dindori News : नहीं मिला वाहन, जिंदा जले बालक के शव को पोटली में बांधकर घर ले गए परिजन

Dindori News : मामला झोपडी में लगी आग से दिव्यांग बालक सहित दो बैल के जिंदा जलने का, पैर से दिव्यांग होने के चलते आग लगने के बाद भी भाग नहीं पाया।

दैनिक जागरण 8 May 2024 1:43 pm

बनना है वकील? आ गई क्लैट 2025 एग्जाम की डेट, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

इस परीक्षा का आयोजन एक दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. आपको बता दें कि 24 एनएलयू के अलावा 60 से अधिक निजी और सरकारी लॉ स्कूल में क्लैट स्कोर के माध्यम से प्रवेश मिलता है.

न्यूज़18 8 May 2024 1:41 pm

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में हुई 71.06% वोटिंग, 2019 से इतना ज्यादा हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में वोटर ने बंपर वोटिंग की है. यह वोटिंग साल 2019 में हुई वोटिंग से भी ज्यादा है. तीसरे चरण की वोटिंग में राज्य की 7 सीटों पर 71.06% मतदान हुआ. साल 2019 में राज्य में इस चरण के चुनाव में 70. 87 फीसदी मतदान हुआ था.

न्यूज़18 8 May 2024 1:39 pm

गाजियाबाद में मां के प्रेमी ने बेटी को मार डाला:नए प्रेमी की एंट्री से नाराज था, बेटी-दामाद पर चाकू से किया हमला; दामाद घायल

गाजियाबाद में एक 18 साल की बेटी की मां के सामने चाकू से गोदकर से हत्या कर दी गई। युवती अपने मां के बीमार होने पर अपने पति सहित मां की देखभाल के लिए रह रही थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल की जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतका के मां का प्रेमी था और 15 दिन पहले गौतमबुद्धनगर जेल से छूटा है। इसी दौरान मृतक की मां का किसी और युवक के साथ संबंध बन गया था, जिससे आरोपी नाराज था। चंपा देवी गाजियाबाद के मकनपुर की रहने वाली है। उसकी बेटी ज्योति की ससुराल यूपी के बबराला में है। चंपा देवी यूट्रस में कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। देखभाल के लिए उसने बेटी ज्योति और दामाद ललितेश को बुलाया हुआ था। उसका पति यहीं पर ई-रिक्शा चलाने लगा। दोनों प्रेमी के पहुंचने से शुरू हो गया विवादमंगलवार देर रात चंपा देवी बेटी दामाद के साथ सनी चौक रोड पर जा रही थी। तभी उसका प्रेमी बॉबी निवासी गौतम बुधनगर मूलनिवासी स्याना जनपद बुलंदशहर ने उसे रोक लिया। इसी दौरान महिला का पीछा करते हुए उसका दूसरा प्रेमी मकनपुर निवासी अजय चौधरी भी वहां आ पहुंचा। इसी दौरान बॉबी आ गया। बॉबी ने चंपा देवी से अजय चौधरी का साथ छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहा और इसी बात पर वहां विवाद शुरू हो गया। मां पर किया हमला, सामने आ गई बेटीपुलिस का कहना है कि बॉबी ने प्रेमिका महिला चंपा देवी और उसके दूसरे प्रेमी अजय चौधरी पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमले का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान बीच में आने पर महिला की बेटी और दामाद चाकू लगने से घायल हो गए। उपचार के दौरान ज्योति की मौत हो गई जबकि ललितेश घायल है। पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के जेल जाते ही चंपा का हुआ नया लव अफेयरजानकारी मिली है कि चंपा के पहले पति की मौत हो गई थी। दूसरा पति विकलांग है जो बिहार में रहता है। उसके बाद चंपा के रिलेशन बॉबी से हो गए थे। बॉबी गौतम बुध नगर से जेल गया तो इसी दौरान चंपा के रिलेशन अजय नाम के शख्स से हो गए। बॉबी इसी बात से नाराज था और उसने चंपा पर हमला किया, लेकिन बचाने आए ज्योति और ललितेश घायल हो गए थे। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि घटना के संबंध में हमलावर बॉबी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कुछ समय पूर्व महिला चंपा देवी भी बॉबी के साथ देहरादून से चोरी के मामले में जेल जा चुकी है और अब यहां वह ई-रिक्शा चलाती है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:39 pm

भाटी बोले- तमाम नेताओं ने बायतु को तालिबान बना दिया:बायतु विधायक पर तंज, कहा- वोटिंग दिन धरना देकर की साजिशें, लेकिन नाकाम रहें

बाड़मेर लोकसभा सीट के दूधवा बूथ पर दुबारा मतदान बुधवार को हो रहा है। इस दौरान बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे। भाटी ने मीडिया बातचीत में कहा कि बिना किसी का नाम लिए कहा कि तमाम नेताओं ने 26 अप्रैल को बायतु को तालिबान बना दिया था। कई तरीके की घटनाएं हुई थी। उसकी कड़े शब्दों से निदां करता हूं जहां-जहां फर्जी मतदान और अप्रिय घटनाएं हुई। बायतु विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि नेताजी धरने पर बैठकर कई साजिशें और षड्यंत्र किए लेकिन नाकाम रहे। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बाड़मेर सीट पर चुनाव हुए थे। लेकिन चौहटन विधानसभा के बूथ संख्या 50 दूधवा खुर्द में फर्जी वोटिंग व गोपनियता भंग होने के कारण चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दोबारा मतदान करने के आदेश दिए। इसी के चलते आज सुबह से मतदान चल रहा है। इस बूथ पर 1294 वोट है। 26 अप्रैल को 1102 वोट पड़े थे। 86.55 वोटिग हुई थी। भाटी का दावा- 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम आएगा रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता चाहता हूं कि राजस्थान में सबसे अधिक मतदान अगर कई हुआ है तो बाड़मेर सीट पर हुआ है। वाकई लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। भाटी ने अपनी जीत दावा किया है। 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम आएगा और बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जनता की जीत होगी। भाटी का आरोप- कांग्रेस बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ी, मेरी एप्लिकेशन स्वीकार नहीं की -पोलिंग के सवाल पर भाटी ने कहा कि प्रशासन कई सारे डाउट्स थे लेकिन मैंने कई सारे ऑब्जेक्शन राइज किया था। लेकिन प्रशासन कई न कई बीजेपी और कांग्रेस मिलकर काम कर रही है। मेरी रि-पोलिंग एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन कल के बाद में जो शिकायतें थी प्रशासन ने विचार नहीं किया था। उनको दुबारा संज्ञान में लेकर आएंगे। जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग तक जाएंगे। तमाम उस जगह पर धांधली हुई है वहां पर रि-पोल होना चाहिए। भाटी बोले- तमाम नेताओं ने बायतु को तालिबान बना दिया था बूथ पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर भाटी ने कहा कि आज भी बूथ पर शत-प्रतिशत वोटिंग होगी। एक भी वोटर्स पीछे नहीं रहेगा। इसका मुझे पूरा भरोसा है। 26 अप्रैल को मतदान के दिन कई सारे इश्यू हम सबके सामने आए थे। कांग्रेस के नेताओं पर बिना नाम लिए आरोप लगाया कि इन तमाम लोगों बायतु को पूरे तरीके से तालिबान बना दिया था। कई तरीके की घटनाएं हुई थी। साथ ही अप्रिय घटनाएं जहां-जहां हुई और जहां-जहां फर्जी मतदान हुआ है। उसकी कड़े शब्दों से निदां करता हूं। हरीश चौधरी पर कंसा तंज कहा- नेताजी धरने पर बैठे साजिश और षड्यंत्र किए लेकिन नाकाम रहे हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेताजी उस दिन धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने भी प्रयास किया था कि कैसे भी करके प्रशासन का ध्यान भटकाओं और पीछे कई सारे साजिशें और षड्यंत्र करों। वो सभी साजिशों और षड्यंत्रों में नाकाम हुए है। जनता उनको मुंह तोड़ जवाब दिया है। 4 तारीख को परिणाम देकर तरीके से जवाब देंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:37 pm

गर्मी को देखते को स्कूलों का समय बदला:जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए, सुबह 7ः30 से 11 बजे तक किया समय

जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। पारा 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। तेज तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को आदेश करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। आदेश में स्कूलों का समय सुबह 7ः30 से 11 बजे तक किया गया है। वहीं विद्यालयों में शिक्षक - कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे। विद्यालयों में संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से जिले में लागू कर दिया गया है। पारा 43 से डिग्री से ऊपर पहुंचा जिले में झुलसा देने वाली गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। सड़के सुनी नजर आ रही है। बुधवार को पिलानी मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापामन 23.5 डिग्री पर आ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दो तीन दिन में गर्मी असर और बढे़गा। मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लू चलेगी। वही तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा। इससे गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:35 pm

रामपुर पुलिस ने रात में बस ट्रेस कर ढूंढा बैग:आधी रात में बैग बस में छूटने की मिली सूचना, थाना गेट के सामने रुकवाई बस

रामपुर पुलिस को आधी रात में मैसेज मिला कि रामपुर जाने वाली बस में यात्री का बैग छूट गया है। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने बस को ट्रेस कर बैग बरामद कर लिया। बैग पाकर इसका स्वामी और दूसरे यात्रियों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। जिले में रात करीब 11.30 बजे डेल्टा द्वारा सूचना दी गई कि यूडियन (रुद्रपुर कन्ट्रोल रूम) ने मैसेज भेजा है। मैसेज में एक यात्री के बैग छूटने की सूचना दी गई। यात्री बस नम्बर UK04PA1941 काठगोदाम डिपो में सफर कर रहा था। रुद्रपुर डिपो में पानी पीने के लिए उतरा था, जिसका एक बैग बस में छूट गया है। इस मैसेज पर थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा फौरन एक्शन लेते हुए काठगोदाम डिपो की बस को रुकवाकर बैग बरामद किया गया। यात्री के मोबाइल पर सम्पर्क कर बैग के बारे में डिटेल से पूछा गया। यात्री ने बताया कि उसका काले रंग का लेनोवो कम्पन्नी का एक बैग छूट गया है, जिसमें कुछ मिठाई के डिब्बे व पहनने के कपड़े हैं। रात में कार्यलेख पर मौजूद कांस्टेबल रोविन सिंह द्वारा इस बस को थाना गेट के सामने रुकवाकर बस में सवार यात्रियों और बस चालक के सामने इस बैग को उतरवाकर पहचान की गई। पुलिस की तारीफबैग यात्री देवेन्द्र पुत्र गोविन्द निवासी मुनशियारी थाना धन नाशनी जनपद हल्द्वानी के द्वारा इस बैग को अपना बताया गया। बैग जिस हालत में था उसी हालत में यात्री देवेन्द्र को सौंप दिया गया। साथ ही यात्री को बस में बैठवाकर घर रवाना किया गया। बैग के मिलने से यात्री देवेन्द्र व बस में सवार दूसरे यात्रियो द्वारा थाना बिलासपुर पुलिस की जमकर तारीफ की गई।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:35 pm

सीधी में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी:एक की मौत, 23 लोग घायल; तिलवारी के पोडी ग्राम में हुआ हादसा

सीधी में बुधवार सुबह 11 बजे मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। घटना में लालावती रावत पति रजन रावत (35) की मौत हो गई। वहीं करीब 23 लोग घायल हुए हैं। हादसा मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलवारी के पोडी ग्राम में हुआ है। घायलों का इलाज मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ राकेश तिवारी की देखरेख में चल रहा है। 4 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पिकअप (MP 20 GA 7432) गंगेई से मजदूरों को लेकर चुवाही के लिए जा रही थी। मझौली में पदस्थ डॉक्टर राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक एक की मौत हुई है। वहीं 23 घायल मरीज यहां पहुंचे हैं। बताया गया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप पलटी है। घटना की सूचना मझौली थाने को दी गई है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:34 pm

Patna Museum Fire: पटना म्यूजियम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; डराने वाली तस्वीरें आईं सामने

Patna News पटना म्यूजियम में बुधवार को करीब 12.15 बजे आंतरिक हिस्से में आग लग गई। छज्जू बाग स्थित प्राचीन म्यूजियम में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आज की लपका और धुएं से बचाव राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। एहतियात के तौर पर कोतवाली थाना क्षेत्र और पटना म्यूजियम के आसपास की यातायात व्यवस्था बदल दी गई।

जागरण 8 May 2024 1:34 pm

देवास में अज्ञात बीमारी से दो मौत, 70 लोग बीमार:कांग्रेस के ट्वीट के बाद सीएम डॉ. मोहन के निर्देश पर भोपाल-इंदौर से तीन टीम भेजी

देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी फैल गई है। इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 70 लोग बीमार हैं। ये जानकारी कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद सरकार हरकत में आई। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें खेड़ा माधवपुर गांव भेजी गई हैं। भोपाल के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से दो सदस्यीय टीम में स्टेट एंटेमोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह और शैव्या सालम को भेजा गया है। इंदौर से दो टीमें भेजी गई हैं। एक टीम में इंदौर के सिविल सर्जन के साथ एक अन्य विशेषज्ञ हैं। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की 4 सदस्यीय टीम में डॉ. वीपी गोस्वामी और 3 रेजिडेंट डॉक्टर जांच में जुटे हैं। कांग्रेस नेता सबसे पहले X पर दी थी जानकारी टाइफाइड और पीलिया फैलने की आशंका स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गांव में टाइफाइड और पीलिया फैलने की आशंका है। हालांकि, विशेषज्ञों के दलों द्वारा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इसके बाद ये साफ हो पाएगा कि कौन सी बीमारी फैली है। सीएमएचओ ने दो मौतों की पुष्टि की मामला सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने देवास के सीएमएचओ शिवेंद्र मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई है। गांव के एक व्यक्ति की तबीयत उल्टी, बुखार होने के बाद खराब हो गई थी। जिसे उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की मौत 3 मई को इसी गांव में हुई है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:31 pm

साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच से उठने लगा धुंआ:इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, डर के मारे यात्री नीचे उतरे

जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग से गुजर रही वाराणासी-लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस में धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। घटनाक्रम दौसा के पास बुधवार दोपहर उस वक्त हुआ, जब जनरल कोच के लैदर चिपकने से तेज धुंआ उठने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। ट्रेन को तत्काल भांकरी स्टेशन पर रोका गया। जहां ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही। दरअसल, रेलवे फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने पहिए से धुंआ उठने की सूचना दी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को भांकरी में रोका गया। जनरल कोच के नीचे से धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में ट्रेन के कई कोच से यात्री नीचे उतर गए। सूचना पर तत्काल रेलवे की तकनीकी टीम ने खामी दूर के 15 मिनट बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में ट्रेनों में लैदर चिपकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इससे कोच के नीचे से दुआ उठने के मामले अक्सर देखे जाते हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:31 pm

अजमेर के अपना घर से 14 साल का दिव्यांग लापता:रात को बिना बताए निकला, तलाश करने पर भी नहीं मिला

अजमेर के कोटड़ा स्थित अपना घर मूक बधिर आवासीय विद्यालय से एक दिव्यांग बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। रात को करीब नौ बजे बालक बिना बताए कहीं चला गया। उसे तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला। ऐसे में स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर से क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अलीगढ़ रामपुरा -अलीगढ़ (टोंक) निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन सम्भाग स्तरीय आवासीय विद्यालय प्रगतिनगर कोटड़ा अजमेर में प्रधानाध्यापक है। यहां रह रहा एक 14 साल का बालक बिना बताए कहीं चला गया। रात करीब नौ बजे तक वह छात्रावास में था, जब छात्रावास कर्मचारी, वार्डन भोजन कर रहे थे। भोजन के बाद जब बच्चों की गिनती की तो वह नहीं मिला। इसके बाद उसे आस पास के अलावा टेम्पों स्टेण्ड, आजाद नगर, पसन्द नगर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन जाकर खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। यह बालंक लावारिस होने के कारण बाल कल्याण समिति, भीलवाड़ा की ओर से 22 नवम्बर.2023 को इस स्कूल में भर्ती कराया था। उसकी अनुमानित आयु 14 साल, रंग गेहुंआ, शरीर पर दायीं ओर नाक के नीचे तिल था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बहला फुसलाकर युवती को बाइक पर ले गया युवक अजमेर में एक युवती को बहला फुसला ले जाने का मामला सामने आया है। बोराड़ा निवासी पिता ने बोराड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी खेत पर जाने की कहकर घर से निकली और बीच रास्ते खिरियां निवासी कानाराम गुर्जर उसे बहला फुसलाकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी.... सीबीएसई ने रिजल्ट से पहले जारी किया प्रस्तावित शेड्यूल:मार्क्स वैरीफिकेशन के लिए चौथे दिन से, फोटो कॉपी के लिए 19वें दिन से करें आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। लेकिन परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:31 pm

प्रवेश परीक्षाओं में बीतेंगे जून और जुलाई,13 एग्जाम होंगे:व्यापमं के अलावा रविवि की भी परीक्षा, 5 लाख से ज्यादा आवेदन

आने वाले दो महीने जून और जुलाई प्रवेश परीक्षाओं में बीतेंगे। इस दौरान करीब 13 एंट्रेंस एग्जाम होंगे। इनमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बीएड से लेकर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला (यूटीडी) प्रवेश परीक्षा शामिल है। इनमें करीब पांच लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए फार्म भरा है। आमतौर पर इन परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू होती है, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार जून से शुरू होगी। मार्च से नहीं हुई व्यापमं की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के लिए आचार-संहिता मार्च में लगी। इसके बाद से व्यापमं से परीक्षाएं नहीं हुई। 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे आएंगे। इसके बाद व्यापमं की ओर से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। हालांकि, इससे पहले पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से सेंट्रर फॉर बेसिक साइंस की परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। इसी तरह रविवि की ओर से यूडीडी में संचालित विभिन्न कोर्स के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह से जून और जुलाई में कई प्रवेश परीक्षाएं होगी। इसके अलावा इन दोनों महीनों में पात्रता परीक्षा और भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। रविवि यूटीडी :37 कोर्स के लिए होगी प्रवेश परीक्षा पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय यूटीडी में एमए, एमएससी के अलावा इस बार एमकॉम की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके अलावा बीए.एलएलबी समेत करीब 37 कोर्स हैं। इनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम एडमिशन होंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू है। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में इसकी प्रवेश परीक्षा होगी। पिछली बार यूडीडी की प्रवेश परीक्षा के लिए 4 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इस बार भी ज्यादा संख्या में आवेदन का अनुमान है। इसी तरह विवि कैंपस में सेंटर फॉर बेसिक साइंस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई है। 1 जून को परीक्षा होगी। इस सेंटर में फाइव ईयर एमएससी प्रोग्राम संचालित है। यहां बारहवीं साइंस पास स्टूडेंट्स इसमें दाखिले के पात्र हैं। पिछली बार इस सेंटर की प्रवेश परीक्षा के लिए दो हजार से अधिक फार्म मिले थे। व्यापमं की परीक्षाएं 9 जून से 14 जुलाई तक प्रदेश के इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, बीएड, फार्मेसी, नर्सिंग समेत अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए व्यापमं से जून-जुलाई में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 9 जून को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) के साथ होगी। 14 जुलाई तक अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होंगी। व्यापमं के शिड्यूल के अनुसार 9 जून को प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड के लिए भी एग्जाम होंगे। इसी तरह प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री-एमसीए और प्री फार्मेसी टेस्ट 13 जून होंगे। प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट 23 जून होगा। बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 30 जून। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग 14 जुलाई को होगी। इनके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। करीब 5 लाख फार्म मिले हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:31 pm

बांदा में तमंचा दिखाकर दलित किशोरी का अपहरण:घर में मां-बेटी ही थी मौजूद, पुलिस में शिकायत पर जान से मारने की दी धमकी

बांदा में घर में घुसकर तमंचा दिखाकर 17 वर्षीय किशोरी के अपरहण का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उसके खिलाफ छेड़छाड़, अपरहण ,धमकी और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरखरी गांव का है। एक महिला ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि 1 मई को दोपहर वह और उसकी बेटी घर में थी तभी गांव का निवासी आदर्श घर में घुस आया और बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। बेटी ने शोर मचाया तो शोर सुनकर वह लोग पहुंचे और विरोध किया। इस पर युवक ने जाति सूचक गालियां दीं और तमंचा बेटी के सीने पर सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो बेटी की लाश भी देखने को नहीं मिलेगी। इसके बाद घर से दूर ले गया। गांव एक पुरवा है और यहां दूर-दूर चार-पांच ही घर होने की वजह से पड़ोसियों की मदद नहीं मिल पाई। दोनों में पहले से होती थी बातचीतकिशोरी की मां दौड़ते हुए खेत पहुंची, जहां पर पति को पूरी घटना बताई। दंपति ने पूरे गांव और युवक के घर में तलाशी ली जहां कोई आता पता नहीं चल पाया। इस पर घटना की तहरीर शहर कोतवाली में दी गई है। वहीं, मामले में शहर कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के तलाश और किशोरी की बारामदी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। किशोरी और आरोपी में पहले से ही बातचीत होती थी। दोनों के मिलने पर ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:29 pm

हत्या के मामले में तीन आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा:आजमगढ़ में भतीजों ने संपत्ति के लिए की थी चाचा की धारदार हथियार से हत्या

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में एक दिन पूर्व बुजुर्ग की हत्या के मामले में तीन भतीजों के विरूद्ध फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में निवासी बुजुर्ग राजेंद्र यादव (65) पुत्र दलसिंगार यादव सोमवार की रात घर में सो रहे थे। राजेन्द्र का शव चारपाई पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। बुजुर्ग की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की जमीन को लेकर एक पंचायत रखी गयी थी। जहां पंचायत के पहले ही बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पिता ने दर्ज कराया अपने बेटों के खिलाफ मुकदमा इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव और सुरेन्द्र यादव दो भाई थे। राजेन्द्र यादव मृतक की कोई संतान नहीं थी और उनकी पत्नी के साथ भी छूटा-छूटी हो चुकी है। ऐसे में मृतक राजेन्द्र यादव सुरेन्द्र यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव के साथ रहता था। वहीं उनको खाना खिलाते थे। उन्हीं की घर में रहते थे। इसके साथ ही दोनों भाईयों के नाम 16 बीघा जमीन थी। घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही सर्विलांस और फारेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं। मृतक की हत्या का आरोप सगे भतीजों पर लगा है। इस मामले में सुरेन्द्र यादव ने अपने तीनों बेटों अखिलेश, कमलेश और योगेश के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:28 pm

अपराध में मजा है सोच मत हो गुमराह..बुमराह के वीडियो से बिहार पुलिस की वार्निंग

बूम बूम बुमराह...भारत का हर वह शख्स जो क्रिकेट पसंद करता है, इस शब्द का दीवाना है. अब बिहार पुलिस भी बुमराह की बॉलिंग के वीडियो के जरिये अपराधियों को वार्निंग दे रही है. वैशाली डिस्ट्रिक्ट पुलिस के फेसबुक पेज पर एक यूनिक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जसप्रीत बुमराह बॉलिंग कर रहे हैं और... आगे आप भी यह वीडियो देख सकते हैं और पूरी बात जान सकते हैं.

न्यूज़18 8 May 2024 1:28 pm

मोदी के प्रस्तावक हो सकते हैं पप्पू चाय-केशव पान वाले:PM ने चाय पर चर्चा यहीं से शुरू की थी, प्रपोजल में भेजे गए 50 करीबियों के नाम

10 सालों में वाराणसी से सांसद रहे PM मोदी का बनारसी पान और चाय से खास कनेक्शन बन चुका है। इस लोकसभा चुनाव में PM नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के प्रपोजल में बनारस के टी स्टॉल और पान वाले का नाम भी नाम शामिल है। बनारस से 50 विशेष लोगों की सूची नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। जिनमें से 6 प्रस्तावित नामों की पुष्टि हो गई है। इनमें पप्पू चाय वाले और शहर के सबसे चर्चित केशव पान वाले का नाम शामिल है।जबकि, पद्म भूषण प्राप्त एक बड़े कलाकार ने अमेरिकी दौरे के चलते प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है। मोदी वाराणसी सीट से 14 मई को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। काशी का वर्ल्ड फेमस टी स्टॉल 'पप्पू की अड़ी' मोदी प्रस्तावकों के सबसे प्रबल माने जा रहे हैं। अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी के मालिक पप्पू विश्वनाथ सिंह और उनके बेटे मनोज सिंह का नाम भेजा गया है। वहीं, लंका स्थित केशव पान भंडार से केशव प्रसाद चौरसिया, अस्सी घाट निवासी जल तरंग वादक पंडित राजेश्वर आचार्य, शास्त्रीय चैती-कजरी गायिका पंडित सोमा घोष का नाम भी सामने आ रहा है। बाकी बचे नामों में मल्लाह, साहित्य, विज्ञान और व्यापार से जुड़े लोग शामिल हैं। बहरहाल, काशी के सभी 50 संभावित प्रस्तावकों को फाइनल सूची का इंतजार है। BJP के एक बड़े नेता ने बताया कि हर बार 4 ही प्रस्तावक होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के तौर पर इस बार कुल 6 नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। ये लोग नामांकन के दौरान PM मोदी के साथ निर्वाचन आयोग के कार्यालय में मौजूद रहेंगे।पंडित साजन मिश्रा ने किया मना शास्त्रीय गायन के पुरोधा पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा को भी मोदी के प्रस्तावकों में शामिल होने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी अमेरिका में एक खास प्रस्तुति है। इस लिहाज से वो प्रस्तावक बनने के दौरान भारत नहीं आ पाएंगे। लिहाजा, उनका नाम प्रस्तावकों की सूची से हटा दिया गया है। अब फाइनल कर 50 विशेष लोगों की सूची भेज दी गई है। पिछले 2 चुनाव में बनाए थे 8 प्रस्तावक अभी तक बीते 2 लोकसभा चुनावों में बनारस से मोदी के कुल 8 प्रस्तावक बनाए जा चुके हैं। इनमें से, 3 हस्तियों का निधन हो चुका है। साल 2014 के प्रस्तावकों में BHU संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, नाविक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे। इनमें से नाविक वीरभद्र निषाद की 2022 में मौत हो चुकी है। 2019 के चुनाव में प्रस्तावकों में वैज्ञानिक डॉ. रमाशंकर पटेल, मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और BJP के पुराने पदाधिकारी सुभाष गुप्ता थे। इनमें से दो हस्तियों प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला की 2023 में और डोमराजा जगदीश चौधरी की अगस्त, 2020 में मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने भी अपने प्रस्तावकों के निधन पर पब्लिकली शोक व्यक्त किया था। देखिए, 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम माेदी के 4 प्रस्तावकों की तस्वीरें...... अब देखें, 2019 के चुनाव में मोदी के 4 प्रस्तावकों की तस्वीरें....

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:28 pm

परशुराम मंदिर शिवाजी नगर में 11 मई कार्यक्रम:सुंदरकांड का पाठ और छींद वाले दादा की महाआरती की जाएगी

'एक शाम छींद वाले दादा के नाम' कार्यक्रम 11 मई को शिवाजी नगर स्थित परशुराम मंदिर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सुंदरकांड का पाठ और छींद वाले दादा की महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक बच्चन आचार्य ने बताया कि यह 11वां आयोजन है, जो शाम 4 बजे प्रारंभ होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। कार्यक्रम में आने वाले ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिनका उस दिन जन्म दिवस या विवाह की वर्षगांठ होगी। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रीराम, श्री गणेश और हनुमान जी से संबंधित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:28 pm

वन विभाग की जमीन को लेकर पिता-पुत्र को पीटा:हवाई फायर कर धमकाया, थाने में शिकायत दर्ज

अमोला थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में वनभूमि पर कब्जे को लेकर एक पक्ष ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। बात इतनी आगे बढ़ गई की आरोपियों ने धमकाने के लिए कट्टे से हवाई फायर भी किया। पीड़ित पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरपुर के रहने वाले चरण सिंह गुर्जर ने बताया कि गांव के बाहर फॉरेस्ट की 35 से 40 बीघा खाली जमीन पड़ी हुई थी। जिसे उसने बरसातों में मवेशियों के रहने के लिए फारेस्ट बीट पर तैनात फॉरेस्ट कर्मी को पांच लाख देकर अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन फारेस्टकर्मी ने गांव की दूसरी पार्टी से भी पैसे ले लिए थे। इस बात का उसे पता नहीं था। वह और उसका बेटा राजेंद्र गुर्जर बीते रोज जब उस जमीन पर मवेशियों की व्यवस्था करने के लिए भूसा रखने पहुंचा तो वहां पर गांव के रहने वाले रामकिशन गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर, माधौ सिंह गुर्जर, चतुर सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ डोन, बीरवल गुर्जर, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, शेर सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, भूरा गुर्जर, बलराम गुर्जर, एदल सिंह गुर्जर निवासी छिराई एक जुट होकर आ गए। रामसिंह गुर्जर का कहना था कि उसने जमीन पर कब्जे के लिए पैसे दिए है। जब पीड़ित पक्ष के व्यक्ति ने उसे पूर्व में 5 लाख रुपए देने की बात कही तो राम सिंह गुर्जर भड़क गया। इसके बाद सभी ने मिलकर उस पर लाठियों से हमला बोल दिया। जब उसके बेटे ने मौके से भागकर जान बचाने का प्रयास किया तब इसी वक्त छिरारी गांव के रहने बाले एदल सिंह गुर्जर ने पीछे से हवाई फायर कर दिया। जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तब कहीं जाकर मेरी व मेरे बेटे की जान बच सकी। पीड़ित ने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई है। वहीं जब वीरपुर के वीटप्रभारी से इस जमीन को लेकर सौदे के बारे में जानना चाहा, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:27 pm

गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज:सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटियां प्रचार में जुटी; नुसरत-नूरिया लोगों से कर रही वोट देने की अपील

गाजीपुर में बढ़ते सियासी तापमान के बीच अफजाल अंसारी की दो बेटियां अपने पिता को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में कूद चुकी है। अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी सपा के महिला विंग के साथ शहर के एक छोर में डोर टू डोर संपर्क कर अपने पिता के लिए वोट देने की अपील कर रही है। वहीं दूसरी ओर नूरिया अंसारी भी संपर्क अभियान में जुटी हुई है। नूरिया अंसारी लोगों के बीच पहुंचकर अफजाल अंसारी के लिए वोट की अपील कर रही है। दूसरी तरफ नुसरत अंसारी सपा की महिला विंग के साथ कैंपेनिंग में जुटी हुई है। इस दौरान नुसरत अंसारी ने कहा कि यहां पर बैठी बड़ी बुजुर्ग, महिलाएं और बेटियों को मेरा नमस्ते। देखिए हम अफजाल अंसारी की सिर्फ बेटी नहीं बल्कि हम आप सबकी बेटी हैं।गाजीपुर की एक-एक जनता हमारा परिवार है। जब परिवार पर मुसीबत आती है, तो हम लोग हमेशा खड़े रहते हैं। क्योंकि आज हमारे पूरे गाजीपुर के परिवार पर मुसीबत आई है, तो हम सबको इकट्ठे खड़ा होना होगा और सबके लिए लड़ना होगा। इतनी बेरोजगारी, महंगाई है कि कोई हद नहीं है। हम सब उसे जूझ रहे हैं, हर रोज उसी में जी रहे हैं। इसलिए वक्त बदलना है। आप लोगों को यह सरकार बदलना है। हम लोग तो सरकार का डटकर सामना करते रहेंगे। बस आप लोगों से इतनी गुजारिश है कि आप लोग हमारा हाथ बनिए पैर बनिए और हम लोगों को मजबूत कीजिए। हम लोग आगे बढ़े और हम आपकी आवाज उठा सके।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:23 pm

मुरसान सीएचसी में डॉक्टरों का इंतजार करते रहे मरीज:काफी देर इंतजार के बाद बिना इलाज के वापस लौटे, प्राइवेट अस्पतालों का सहारा

हाथरस में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर हैं। जिले में न पर्याप्त चिकित्सक हैं और न ही संसाधन। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पर ओपीडी खोलने के बाद कई घंटे तक कोई डॉक्टर नहीं बैठा। इसकी वजह से काफी मरीज बिना उपचार के वहां से चले गए और काफी मरीज घंटों इंतजार करते रहे। मुरसान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और वहां शाम तक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के अलावा दो अन्य डॉक्टरों की भी तैनाती है। इस समय भीषण गर्मी में लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं और अपना उपचार करने के लिए काफी तादाद में सरकारी अस्पतालों में जा रहे हैं। मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सुबह ओपीडी खुलने से पहले ही मरीजों की भीड़ लग गई लेकिन वहां कोई चिकित्सक ही मौजूद नहीं था। बाद में जरूर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी वहां पहुंचे और उन्होंने कुछ मरीजों का इलाज किया। काफी मरीज बिना उपचार कराए वापस लौटेएक मरीज शकुंतला का कहना था कि वह कई घंटे से यहां बैठी है लेकिन यहां कोई डॉक्टर ही नहीं है। एक अन्य मरीज अशर्फी का भी यही कहना था कि उसे दवा लेनी है और चिकित्सक को दिखाना है लेकिन यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। अब या तो हाथरस जाना पड़ेगा या फिर किसी प्राइवेट अस्पताल में। इस मामले में सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह का कहना था कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। वैसे चिकित्सक समय पर पहुंचे होंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:23 pm

इस साल 52 दिन गूंजेगी शहनाई, देश-विदेश के पंचांगकारों ने एक मत से किया पारित

विश्वविद्यालय पंचांग के निदेशक डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि गणित या पर्व-त्यौहार की तिथि को लेकर किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तो उसका प्रमाण विश्वविद्यालय के प्रधान संपादक प्रो. रामचंद्र झा और निदेशक डॉ. कुणाल कुमार झा साक्ष्य के साथ यहां निर्णय लेते हैं.

न्यूज़18 8 May 2024 1:22 pm

मड़वारानी रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर बैठा भालू:20 फीट ऊंचाई पर बैठे भालू को देखने पहुंचते रहे लोग;वन विभाग ने जंगल में खदेड़ा

कोरबा जिले के जंगल से निकलकर एक भारी भरकम भालू मड़वारानी रेलवे स्टेशन के पास जा पहुंचा। वो जंगल में लौटता, इससे पहले लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे भालू पेड़ पर करीब 20 फीट ऊपर चढ़ गया। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने वनकर्मी पूरे दिन डटे रहे। आखिरकार मंगलवार की देर शाम भालू के पेड़ से उतरते ही जंगल की ओर खदेड़ा गया। कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अतंर्गत सरगबुंदिया सर्किल में भालु व चीतल सहित अन्य वन्यजीवों की भरमार है, जो जंगल के भीतर स्वतंत्र विचरण करते हैं। कई बार वन्यजीव भोजन व पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं मंगलवार की तड़के भी एक भारी भरकम भालू जंगल से निकलकर मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप जा पहुंचा। वह काफी देर तक आसपास विचरण करता रहा। इस बीच उजाला होते ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। जंगल में लौटने के बजाय भालू रेलवे स्टेशन और कोरबा- चांपा मार्ग के बीच सेमर पेंड़ में करीब 20 फीट उपर जा चढ़ा। इस बीच लोगों की नजर भालू पर पड़ गई। यह खबर मिलते ही कौतुहलवश भालू को देखने भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को मिली। वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम के निर्देश पर एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने तत्काल भालू को रेस्क्यू आॅपरेशन कर जंगल में छोड़ने टीम रवाना कर दिया। सरगबुंदिया सर्किल प्रभारी बीके शुक्ला के नेतृत्व मे टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आसपास मौजूद भीड़ को हटाया, तत्पश्चात पूरे दिन भालू की निगरानी में जुटी रही। देर शाम अंधेरा होते ही भालु पेंड़ से नीचे उतरा। वन कर्मियों ने पूरी एहतियात के साथ उसे जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता पाई। वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण में सड़क निर्माण बाधा ग्रामीणों की मानें तो मड़वारानी की पहाड़ी भालू विचरण करते हैं। जिस भालू का रेस्क्यू किया गया, वह अक्सर अन्य भालुओं के साथ मंदिर के आसपास देखा जाता था, लेकिन सड़क निर्माण शुरू होने के बाद उसका कुनबा छोटा हो गया है। बीते कुछ समय से भारी भरकम भालू की नजर आ रहा है। संभवत: अन्य भालू दीगर क्षेत्र की ओर कूच कर गए हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:22 pm

हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट में अभी देरी:आज होगी मार्किंग पूरी; 10 को आना था, मार्किंग पैटर्न में बदलाव से 90% तक बढ़ेगा रिजल्ट

हरियाणा में 10वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में अभी देरी होगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का काम 8 मई को पूरा हो जाएगा। हालांकि इससे पहले 10 मई को रिजल्ट जारी होने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब 15 मई से पहले ही रिजल्ट आएगा। इस बार हरियाणा में मार्किंग पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है, जिसके कारण इस बार रिजल्ट के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले हुए एग्जाम का रिजल्ट औसतन 65% तक ही रहता था। इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के नंबर जुड़ेंगे हरियाणा में इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मूल्यांकन पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड इस बार सीबीएसई पैटर्न पर कॉपियों की जांच कर रहा है। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के भी नंबर जोड़े जा रहे हैं। इसके बाद ही बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा।इसका असर सीधे तौर पर 10वीं के रिजल्ट पर पड़ेगा। बोर्ड के इस बदलाव से 90 % स्टूडेंट्स पास हो सकते हैं। यानी अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक आने की संभावना है। 65% रहता है दसवीं का रिजल्ट हरियाणा में अभी तक दसवीं का रिजल्ट अधिकतम 65% तक ही रहता है। पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखें तो भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम औसतन 60 से 65 प्रतिशत ही रहा है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस बार रिजल्ट को डीजी लॉकर से जोड़ दिया जाएगा, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सब्जेक्ट वाइज हुआ मार्किंग का काम हरियाणा में 10वीं में विद्यार्थी ज्यादा हैं, इसलिए सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए विषय वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। हर मार्किंक सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक रखे गए थे। छह विषय अनिवार्य हैं तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी विषयों की कम है। सूत्रों की मानें तो कुछ शिक्षकों की दोनों बार मार्किंग में ड्यूटी लगी है। जिनकी ड्यूटी पहले 12वीं की मार्किंग में लगी थी, उनकी 10वीं की मार्किंग में भी ड्यूटी आई है।कुछ जगह आउट ऑफ डिविजन भी शिक्षकों की ड्यूटी लगी है या किसी एक ही स्कूल से एक ही विषय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी। तीन लेयर में की गई मार्किंग बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि एक टीचर को हर रोज 30 कॉपियां चेक करनी जरूरी किया गया था। इसके बाद सब एग्जामिनर कॉपियां चेक करता है और हेड एग्जामिनर कॉपियों को रिचेक करता है। इसके बाद चेकिंग असिसटेंट कॉपी के मार्क का मिलता करते हैं कि कहीं अनमार्क न हो। अंकों का मिलान कर अवार्ड बनते हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:20 pm

गर्मी और पलायन वोटिंग के लिए सबसे बड़ी चुनौती:धार में दूसरे राज्यों में काम करने गए मजदूरों को वोटिंग के लिए टीम कर रही संपर्क

धार लोकसभा सीट पर चौथे चरण या नी 13 मई को मतदान होगा। इस सीट पर 19 लाख 46 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 11 मई की शाम प्रचार थम जाएगा। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के बीच है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, जनता कांग्रेस सहित दो निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं। प्रशासन भी मतदान को लेकर अलर्ट मोड पर है और अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। मतदाता पर्चियां बंटनी शुरू जिले में अभी कर्मचारी व अधिकारी लोगों को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक मोहल्ले, कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्ची वितरण का काम हो रहा है। साथ ही कर्मचारियों द्वारा समझाइश दी जा रही कि मतदान करना हम सब का कर्तव्य है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदान के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही हैं। पर्चियां बांटने का 8 मई अंतिम दिन रहेगा, हालांकि पहचान पत्रों के माध्यम से भी लोग वोट कर सकेंगे। गर्मी व पलायन चुनौतीलोगों को मतदान केंद्रों तक लेकर आना सबसे बड़ी चुनौती तीखी धूप से है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। प्रदेश की कई सीटों पर गर्मी के कारण मतदान के प्रतिशत में कमी आई है। प्रशासन ने अपनी और से इसे लेकर कुछ तैयारियां की हैं। मतदान केंद्रों के बाहर टैंट लगाकर धूप से लोगों को बचाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही पानी व बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था रहेगी। वहीं, दूसरी सबसे बड़ी चुनौती पलायन है, जिले के ग्रामीण रोजगार की तलाश में गुजरात, महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में नौकरी के लिए गए हुए हैं। इन्हें मतदान के पहले पुन: धार लेकर आने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन की टीम लगातार दोनों प्रदेशों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है। बाहर गए लोगों से संपर्क भी साध रही है। पिछली बार 68 दिन, अभी 58 दिन मिलेधार-महू संसदीय सीट पर प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए दो माह लगभग 58 दिन मिले हैं। गत चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 68 दिन का समय मिला था। वर्ष 2019 में हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार व कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल के बीच में हुआ था। इस चुनाव को भाजपा के दरबार ने 1 लाख 56 हजार 29 वोटों से जीता था, तब भाजपा का वोट बैंक प्रतिशत 40.43 प्रतिशत व कांग्रेस का 31.69 प्रतिशत रहा था। पिछले चुनाव में करीब 75.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। महिलाओं से अधिक पुरुषनिर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र में करीब 1946627 मतदाता हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 971145 है। वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 975437 है। इस लिहाज से कुल मतदाताओं में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या 4292 अधिक है। हालांकि दोनों दलों के प्रत्याशियों के सभी जेंडर्स के वोट मिलना है। इधर, संसदीय क्षेत्र में धार का जेंडर रेसो 1 हजार पुरुषों पर 999 महिला मतदाताओं का है। इसके अतिरिक्त थर्ड जेंडर 45 है तो दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18754 है। धार जिले में 1879 मतदान केन्द्र हैं। संसदीय क्षेत्र में आने वाली इंदौर जिले की महू विधानसभा में कुल 280 मतदान केन्द्र हैं। इस तरह 2159 मतदान केन्द्र रहेंगे। संवेदनशील सभी मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। अधिकारियों की निगरानी में बूथ पर होने वाली गतिविधियों पर रहेगी। नेटवर्क की समस्या वाले मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। इधर, एसएसटी चेक पोस्टों पर भी वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। वेबकास्टिंग, सीसीटीवी जैसी व्यवस्था में कुल मतदान केन्द्रों के न्यूनतम 50 प्रतिशत पर तय की गई है। कांग्रेस से राधे के सामने भाजपा की सावित्रीधार-महू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने युवा चेहरे राधेश्याम मुवेल को मौका दिया है। कांग्रेस के उम्मीदवार राधेश्याम ने संस्कृत में एमए किया है। वहीं, भाजपा की प्रत्याशी ठाकुर पूर्व में सांसद रह चुकी हैं। संसदीय क्षेत्र में पिछले 10 सालों से भाजपा लगातार जीत हासिल करते हुए आ रही है। एक नजर में आंकड़े

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:19 pm

सवाई माधोपुर में धूप ने बरसाया कहर:जिले में दो दिन तक रहेगा हीटवेव का असर, तेज गर्मी लोग बेहाल

सवाई माधोपुर जिले में गर्मी के तेवर और तल्ख हो गए। दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इस सीजन में पहली बार तापमान 43 डिग्री जा पहुंचा है। हीट वेव की वजह से दिन में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। तेज धूप और गर्म हवा से अब घरों की दीवारें भी हीट देने लगी है। इससे घर में पंखा चलने पर भी गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। सड़कें और चौराहे सूने हो गए हैं। आज व कल हीटवेव का रहेगा असर चिलचिलाती धूप के साथ झुलसाने वाली लू ने हाल बेहाल कर दिया। अगले दो दिन प्रदेशभर में भीषण लू चलने का अलर्ट है, इसके बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 8 व 9 मई को भी हीटवेव की चेतावनी है। तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। आगामी दो दिन भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से राहत मिलने की संभावना नहीं है। 10 मई से मौसम बदलने के आसार बनेंगे मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 10-11 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 10 मई से उदयपुर, कोटा, जोधपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की संभावना है। 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के चलते हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। 12 मई तक प्रदेश में आंधी बारिश का दौर चलेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:19 pm

केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रामलला का दर्शन करने पहुंचे:एयरपोर्ट पर बोले-आज केवल भगवान राम लला का दर्शन करने आया हूं

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से उन्होंने कहा, मैं जनवरी में दो बार आ चुका हूं अयोध्या, जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है, मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं। 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं-आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं। मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है। 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं।आज केवल भगवान राम लला का दर्शन करने आया हूं।अयोध्या का पड़ोसी जनपद बहराइच उनका चुनाव क्षेत्र रहा हैं । खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:19 pm

इटावा में ढाबे में गैस सिलेंडर में लगी आग:हाईवे पर ढाबे में घटना, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

इटावा के थाना बकेवर कस्बा के समीपवर्ती नेशनल हाईवे-19 के आजाद ढाबे के गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग पर सही समय पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने टल गया। दमकल कर्मी बोले अग्निशमन यंत्र न होने पर जांच के बाद ढाबा संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। इटावा के बकेवर थाना कस्बा के समीपवर्ती नेशनल के किनारे मंगलवार की रात ढाबे पर रखे गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गयी। आग लगती देख वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर हाईवे मोबाइल पुलिस हेड कांस्टेबल विभोर अवस्थी, कुलदीप सिंह बिजौली चौकी प्रभारी अमन खान एवं दमकल की दो गाड़ियों से पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन यंत्र नहीं था मौजूददमकल अधिकारी सुभाष चन्द्र आर्य ने बताया कि ढाबे पर गैस सिलेंडर में आग लग गयी थी। आग पर काबू पा लिया गया। ढाबे पर कोई अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं थे। ढाबे पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:18 pm

बिहार में लापरवाही बरतने वाले 504 पदाधिकारियों पर गिरी गाज, रोक दी गई सैलरी

बिहार के सरकारी विद्यालयों में खिलाई जाने वाली मध्याह्न भोजन की निगरानी में लापरवाही बरतने वाले 504 पदाधिकारियों पर मध्याह्न भोजन निदेशालय ने कार्रवाई की है. इसमें कई प्राचार्यों पर गाज गिरी है.

न्यूज़18 8 May 2024 1:17 pm

अमरोहा में वैशाखी अमावस्या पर उमड़े भक्त:ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम में लगाई डुबकी, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही तैनात

अमरोहा में वैशाखी अमावस्या पर ब्रजघाट एवं तिगरी गंगा धाम में पतित पावनी गंगा में स्नान करने को आस्था का सैलाब उमड़ा। इस दौरान गंगा मैया के घाट हर-हर महादेव व हर-हर गंगे के जयघोषों से गुंजायमान रहे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों एवं भिक्षुओं को दान पुण्य कर धर्म लाभ कमाया। उधर गंगा स्नान के चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। बुधवार को वैशाख मास की अमावस्या पर नेशनल हाईवे किनारे ब्रजघाट में गंगा स्नान को श्रद्धालु निजी एवं अन्य संसाधनों से भोर से ही पहुंचना शुरू हो गए। सूर्य की किरणें फैलने तक घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच हो गए। श्रद्धालुओं ने नमन करते हुए पतित पावनी गंगा की प्रवाहित जलधारा में डुबकी लगाई। स्नान के दौरान सूर्यदेव को अ‌र्ध्य भी दिया। स्नान उपरांत घाट पर बैठे ब्राह्मणों से भगवान सत्यनारायण एवं हवन यज्ञ करने के उपरांत गंगा मैया को धूप, दीप, फूल, प्रसाद अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। दान-पुण्य कर कमाया लाभस्नान के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों एवं भिक्षुओं को दाल, चावल, मिठाई, वस्त्र, चप्पल, जूते, पैसों आदि का दान कर पुण्य लाभ भी कमाया। यह सिलसिला भोर से शुरू होकर सुबह ग्यारह बजे तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मार्केट में सजी दुकानों पर जमकर खरीददारी की। उधर, तिगरीधाम में भी वैशाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर सुरक्षा बल रहा मौजूदश्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगा कर सूर्य देव को अ‌र्ध्य दिया। वहीं पूजा पाठ कर गंगा मैया से मंगलमय की कामना कर ब्राह्मणों एवं भिक्षुओं को दान पुण्य भी किया। ब्रजघाट एवं तिगरी में करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा घाटों पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:14 pm

इंदौर के सुदामानगर गुरुद्वारे में दो दिनी प्रकाश पर्व शुरू:सुबह साहब गुरु अंगद देव महाराज का विशेष दीवान सजाया, शाम को अमृतसर के कीर्तनकार देंगे कीर्तनों की प्रस्तुति

श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के तत्वावधान में सुदामा नगर स्थित गुरुद्वारा में 8 और 9 मई को साहब गुरु अंगद देवजी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व की शुरुआत बुधवार को सुबह 11 बजे से की गई। इस दौरान गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया। सिख समाज द्वारा कीर्तन गायन और अरदास की गई। वहीं गुरुद्वारे में बुधवार को शाम 7 बजे से रात 11 बजे विशेष दीवान सजाया जाएगा। अमृतसर के कीर्तनकारों के जत्थे द्वारा कीर्तनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी शृंखला में सिख समाज द्वारा 9 मई को भी गुरु अंगद देवजी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। पर्व के दौरान विशेष दीवान सुबह और शाम को सजाया जाएगा। अरदार कर कीर्तनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि दो दिनी प्रकाश पर्व में अमृतसर के भाई अमनदीप सिंह विशेष रूप से कीर्तनों की प्रस्तुति देंगे। इसके लिए विशेष तौर पर मंगलवार की रात को इंदौर आगमन हुआ है। जिनका इंदौर श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान मंजीत सिंह रिंकू भाटिया, गुरुद्वारा माता गुजरी सुदामा नगर कमेटी के सदस्य और सुदामा नगर स्त्री सत्संग जत्थे की महिलाओं ने कीर्तन गायन करते हुए विमानतल पर श्रद्धा के साथ कीर्तनकार का स्वागत किया। समाज के स्त्री और पुरुषों ने फूलमाला पहनाकर कीर्तनकार का जोरदार स्वागत किया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:13 pm

अयोध्या में पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड:बेटे को किया फोन, कहा- तुम्हारी मां की हत्या कर दी है, फिर खुद पी लिया एसिड

अयोध्या में एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी के ससुराल में अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों को जंगल में एक महिला का शव दिखाई दिया था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया। घटना के बाद डर के मारे आरोपित पति ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली है। फुलझड़ी पत्नी गोपाल 40 निवासी अर्जुन का पुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर अयोध्या के थाना बाबा बाजार क्षेत्र के लोहटी सरैया नए पुरवा गांव निवासी अपनी भतीजी के घर आए हुए थे। बताया जा रहा है कि गोपाल अपनी पत्नी फुलझड़ी के साथ कामाख्या धाम दर्शन करने गया थे। दर्शन करने के बाद वापस अपने भतीजी के घर आया और शाम करीब 4:30 बजे अपने घर सीतापुर के लिए निकल गए थे। सुबह फुलझड़ी का शव पुलिस को लोहटी सरैया जंगल से बरामद हुआ। बेटे को फोन करके कहा- तुम्हारी मां की हत्या कर दी हैबताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद गोपाल सीतापुर पहुंच गया। अपने बेटे शैलेश को फोन करके बताया कि तुम्हारी मां को साड़ी के पल्लू से गला कसकर हत्या कर दी है। उसके बाद गोपाल ने एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी रामपुर मथुरा पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बाराबंकी भेज दिया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या का मुकदमा दर्जफुलझड़ी की हत्या की सूचना पाकर सीतापुर जिले के खेवड़ा गोमती पुरवा निवासी मृतका का भाई कन्हैया नए का पुरवा पहुंचा था और उसने बहनोई गोपाल के खिलाफ बहन की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:12 pm

19 मई से शुरू होगी कोलाज ऑफ किलकारी:​​​​​​​सुधांश पत और गायत्री राठौड़ ने किया पोस्टर का विमाचन, पर्सनैलिटी डवलपमेंट और क्रिएटिव बनाने में मिलेगी मदद

क्यूरियो संस्था की ओर से कोलाज ऑफ किलकारी वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा। इस बार इस वर्कशॉप का 17वां एडिशन है। इसके पोस्टर का विमोचन कला, संस्कृति और पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ की ओर से किया गया। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत इस थिएटर वर्कशॉप को बच्चों के लिए बेहद उपयोगी बताया और व्यक्तित्व विकास पर आधारित थिएटर वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी गई। 19 मई से जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के चार सेंटर्स पर शुरू होने वाली इस खास वर्कशॉप के लिए गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस वर्कशॉप को वैल्यू एजुकेशन, आर्ट एजुकेशन, क्रिएटिव डेवलपमेंट और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए राज्य के बच्चों / किशोरों के लिए बहुत ही उपयोगी बताया।आयोजक गगन मिश्रा ने बताया कि पिछले 2016 साल से यह वर्कशॉप बच्चों के लिए आयोजित हो रही है। इसमें अब तक हजारों बच्चे जुड़े अपनी कॅरियर को दिशा देते रहे। इस वर्कशॉप के सफल बनाने में राजस्थान ललित कला अकादमी, रवींद्र मंच और क्यूरियो की टीम का अहम योगदान है। इस वर्कशॉप में सहयोगी रवींद्र मंच की प्रबंधक व राज्य प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सोविला माथुर की ओर से 17वीं कोलाज ऑफ किलकारी के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, क्यूरियो टीम के रोलिका, गगन और आशीष मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:12 pm

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान दास दुबे का निधन:पैतृक गांव बृषभानपुरा में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान दास दुबे का बुधवार को निधन हो गया। करीब 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके भगवान दास दुबे ने टीकमगढ़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने बेटे के निवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे पैतृक गांव मोहनगढ़ तहसील के बृजभानपुरा में होगा। अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय सम्मान की तैयारी के निर्देश दिए हैं। मोहनगढ़ तहसील के ग्राम वृषभानपुरा में साधारण से परिवार में जन्में भगवानदास दुबे ने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने जिले के चंदेल कालीन तालाबों को भरने के लिए एक कार्ययोजना बनाते हुए नदियों से तालाब को भरने की योजना बनाई थी। उनके प्रयास की बदौलत देश की पहली नदी तालाब जोड़ों परियोजना का साल 2012 में टीकमगढ़ के हरपुरा में क्रियान्वयन हुआ था। इसके साथ ही एमपी से यूपी की सीमा को जोड़ने वाले घुंघटा घाट पर पुल का निर्माण हो सका। प्रधानमंत्री को भी लिख चुके पत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवानदास दुबे ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अनेकों पत्र लिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अंचल की समस्याओं से अवगत कराया था। स्थानीय लोग बताते है कि आज भी दादा जी के घर पर चिट्ठियों का अंबार लगा है। पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान दास दुबे का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव बृजभानपुरा में होगा। उनके परिवार के दिनेश तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ से उनका शव बृषभानपुरा ले जाया जा रहा है। दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:12 pm

टीटी नगर कालीबाड़ी समिति की पहल:ऑनलाइन टैगोर संगीत में देश के बंगाली कलाकार देंगे प्रस्तुति

भोपाल बंगाली समाज 12 मई को ऑनलाइन टैगोर संगीत कार्यक्रम 'एक हजार कंठे गुरुर गान' आयोजित कर रहा है। जिसमें देशभर के 1000 बंगाली कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम टीटीनगर स्टेडियम में आयोजित होगा और डिजिटल लिंक के माध्यम से समाज को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। इसमें देश के 12 राज्यों के 1000 बंगाली गायक गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर के लिखे गाने प्रस्तुत करेंगे। टीटी नगर कालीबाड़ी समिति के सचिव सलिल चटर्जी, अध्यक्ष एन बैनर्जी और कार्यक्रम की क्वाडिनेटर डॉ. प्रो. मल्लिका पाल ने बताया कि ऑनलाइन टैगोर संगीत नोबल पुरस्कार से सम्मानित कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से विभिन्न प्रांतों में निवासरत बंगाली समाज के लोग वर्चुअल जुड़ेंगे। बता दें कि बुधवार को गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती है, इस मौके पर बंगाली समाज के लोगों ने घरों में टैगोर संगीत का आयोजन किया। 18 को कालीबाड़ी में कार्यक्रम चटर्जी ने बताया कि 18 मई को कालीबाड़ी में गुरुवर का जयंती उत्सव मनाया जाएगा। इसमें भी बंगाली एवं टैगोर संगीत की प्रस्तुति करने कई कलाकार बुलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में गायन-वादन के साथ डांस की भी प्रस्तुति होगी। यहां खान-पान का इंतजाम भी किया गया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:12 pm

सुलतानपुर में महिला ने किया सुसाइड:पांच साल पहले की थी लव मैरिज, रात में पति से झगड़े के बाद सुबह फंदे से लटका मिला शव

सुलतानपुर में बुधवार को एक विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। बताया जा रहा है कि बीती रात पति से उसका झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है। घटना जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत दरपीपुर गांव की है। गांव निवासी सर्वेश करीब पांच साल पहले गांव के ही चटठू की पुत्री रीता को अपने साथ ले गया था और शादी कर ली थी। शुरुआत के कुछ दिन दोनों का जीवन हंसी खुशी बीता, लेकिन उसके बाद से दोनों में खटपट होने लगी। कुछ समय के बाद पति पत्नी में अक्सर विवाद होने लगा। बीती रात सर्वेश और रीता में झगड़ा हुआ। इसके बाद रीता अपने कमरे में चली गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया। मायके वालों ने नहीं दी तहरीरसुबह रीता का शव कच्चे मकान में बांस की लकड़ी पर साड़ी के सहारे लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। गांव वाले जमा हो गए। परिजनों ने शव को उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर मजिस्ट्रेट प्रदीप मिश्रा, कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज सेमरी संजय कुमार राय, बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज रामराज मौके पर पहुंचे। शव को अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि अभी मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:09 pm

ग्रामीणों में सिर दर्द और बुखार की शिकायत:गर्भवती समेत 3 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, माधोपुर खेड़ा गांव में 12 दिन में दो बच्चियों की मौत

देवास जिले के टोंकखुर्द के माधोपुर खेड़ा में पिछले 12 दिनों में दो बालिकाओं की बीमारी के चलते मौत हो गई। नाबालिगों को बुखार के साथ ही सिर दर्द की शिकायत थी। उनका इंदौर और उज्जैन में इलाज चला, लेकिन जान नहीं बच पाई। इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। गांव में कैंप लगाकर 100 से अधिक लोगों की जांच की गई है। बुधवार को एक बार फिर से टीम गांव पहुंची और सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. शिवेंद्र मिश्रा का कहना है कि माधोपुर खेड़ा गांव में कुछ ग्रामीणों में बुखार की सूचना मिली थी। कुछ ग्रामीणों के सैंपल मंगवाए गए थे। एक महिला की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन महिला का उपचार करने वाली नर्स डेंगू होने की बात कर रही है। फिलहाल देवास जिला अस्पताल में एक महिला और तीन बच्चे भर्ती हैं, जिसमें महिला के साथ एक बच्चे के प्लेटलेट्स कम हैं। उसकी जांच करवाई जा रही है। 12 दिनों के भीतर दो बालिकाओं की मौत हुई है। शिविर लगवाकर सारी गतिविधियां करवाई गई हैं। पेयजल स्रोतों के सैंपल लिए गए हैं। बालिकाओं को इलाज के लिए इंदौर और उज्जैन ले जाया गया था। अब तक बालिकाओं की मौत की वजह सामने नहीं आया है। हमने उनकी जानकारी अस्पताल से मंगवाई है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:08 pm

एमपी से क्यों बार-बार राजस्थान जा रहे चीते?:एक्सपट्‌र्स बोले- कूनो छोटा, नई टेरेटरी ढूंढ रहे; राजस्थान सरकार वहीं बसाने का सोच रही

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चीते कुछ दिनों पहले राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में राजस्थान का वन विभाग इन चीतों को वहीं बसाने का सोच रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि 4 जून के बाद चुनाव आचार संहिता खत्म होने पर राजस्थान का वन विभाग इस बारे में केन्द्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। दरअसल, कुछ दिन पहले कूनो से दो चीते राजस्थान में चले गए थे। एक चीता मध्यप्रदेश की सीमा लगभग 70-80 किलोमीटर दूर बारां जिले और एक करीब 100-110 किलोमीटर दूर करौली के जंगलों तक पहुंच गया है। एक्सपट्‌र्स का कहना है कि इन दिनों चीते खुद की टेरेटेरी (इलाका) ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अप्रैल में कूनो से एक चीता झांसी (उत्तर प्रदेश) तक पहुंच गया था। वहीं एक चीता मध्य प्रदेश के ही दूसरे जिले मुरैना तक पहुंच गया था। कूनो से बाहर चीतों के इस मूवमेंट काे एक्सपट्‌र्स शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… चीतों के लिए राजस्थान के जंगल कितने सुरक्षित एक्सपट्‌र्स का कहना है कि मध्य प्रदेश के कूनो से निकलकर बारां और करौली के जंगलों तक का सफर चीता एक-दो दिन में तो कर नहीं सकता। कुछ जगहों पर शिकार भी किया होगा, पानी भी पीया होगा। नदी-नालों, पहाड़ों, खेतों, खदानों, जंगलों को पार भी किया होगा। ऐसे में वन्य जीव विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि चीतों के लिए राजस्थान के जंगल फ्रेंडली हैं। इस बीच टाइगर, पैंथर, जंगली सूअर, भेड़िया, लकड़बग्घा, मगरमच्छ आदि वन्य जीवों से भी उनका कोई टकराव नहीं हुआ। एक्सपट्‌र्स का कहना है कि कूनो से 100-110 किलोमीटर तक मूव कर पा रहे हैं तो यह उनका स्वाभाविक इलाका हो गया है। वे इससे परिचित हो गए हैं। झांसी से बारां, कूनो, श्योपुर, करौली, मुरैना के बीच के इस पूरे इलाके में उनका मूवमेंट यह बता रहा है कि वे अब ज्यादा दिन कूनो के एक तयशुदा इलाके में नहीं रहेंगे। चीतों के मूवमेंट पर है विभाग की नजर राजस्थान के वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन उपाध्याय ने भास्कर को बताया कि अभी चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। इस विषय में ज्यादा बात नहीं की जा सकती है। हालांकि चीतों के राजस्थान की तरफ हुए मूवमेंट पर विभाग की नजर है। इस संबंध में आचार संहिता हटने के बाद ही कुछ कदम बढ़ाना संभव है। चीतों के सन्दर्भ में केन्द्र सरकार के स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी भी बनी हुई है। उसका फैसला ही अंतिम होगा। क्यों जा रहे हैं राजस्थान की तरफ चीते कूनो के जंगलों में पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से 12 चीते लाए गए थे। उन्हें एक बड़े एनक्लोजर (बाड़े) में रखा गया था। इस बीच चीतों के बीच प्रजनन भी हुआ। करीब 8-10 चीतों व शावकों की मृत्यु भी इस दौरान हुई। अंतत: चीतों की संख्या बढ़कर अब 26 हो चुकी है। इनमें पांच-छह चीते तो वे हैं, जिनका जन्म ही भारत में हुआ और वे अब एक से डेढ़ वर्ष के हो चुके हैं। चीतों को रहने, खाने-पीने और जीने के लिए औसतन ज्यादा बड़ा इलाका चाहिए। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, एक चीते के लिए करीब 100 वर्ग किलोमीटर का इलाका चाहिए होता है। कूनो के जंगलों का इलाका 748 वर्ग किलोमीटर मुख्य जोन में है। 487 बफर जोन में है। यह दोनों इलाके जोड़कर भी करीब 1200 वर्ग किलोमीटर होते हैं, जबकि 26 चीतों के लिए लगभग 2600 वर्ग किलोमीटर के इलाके का जंगल चाहिए। ऐसे में जो चीते जवान हैं, वे अपना नया इलाका तलाश रहे हैं, जिसे वे अपनी खुद की टेरेटेरी बना सकें। अभी तक 4 चीतों का कूनो से निकलकर झांसी, मुरैना, करौली व बारां तक मूवमेंट बना है। यह तय है कि जल्द ही कुछ और चीते भी कूनो की सरहदों से दूर निकलेंगे। जयपुर, बूंदी, अलवर, सवाईमाधोपुर, कोटा तक आ सकते हैं चीते जिस तरह से कूनो से करौली और बारां तक चीतों का मूवमेंट हुआ है, उससे यह भी संभव है कि निकट भविष्य में जयपुर, बूंदी, अलवर या सवाईमाधोपुर के जंगलों तक चीते आ सकते हैं। जयपुर का रामगढ़, अलवर का सरिस्का, बूंदी का विषधारी, कोटा का मुकुंदरा और सवाईमाधोपुर का रणथम्भौर जंगल अरावली और विंध्य के पहाड़ों के मिलन स्थल हैं। कूनों से सटा हुआ इलाका है करौली, धौलपुर, बारां का इलाका। इन्हीं इलाकों से सटे हुए हैं अलवर, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, बूंदी के जंगल। ऐसे में चीतों का मूवमेंट यहां तक होना भी संभव है। वन मंत्री ने मांग की थी- चीतों को राजस्थान में बसाया जाए राजस्थान में दिसंबर-2023 में भाजपा सरकार का गठन हुआ तो वन मंत्री बने संजय शर्मा। शर्मा तब दिल्ली में केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार भेंट करने गए थे। इस दौरान शर्मा ने यादव से मांग की थी कि मध्य प्रदेश से कुछ चीतों को राजस्थान में बसाया जाए। उसके बाद वन विभाग ने कुछ कवायद भी इस विषय में शुरू की थी। तभी चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इस बीच केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव को भाजपा ने अलवर से ही सांसद के रूप में टिकट दे दिया। राजस्थान के जंगलों में दो जगहों बारां के शाहबाद और जैसलमेर के बल्ज को चीतों के लिए मुफीद माना जाता रहा है। चीतों को चाहिए घास के मैदानों वाले जंगल चीते उन्हीं जंगलों में फले-फूले हैं, जहां घास के मैदान वाले जंगल हों। ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी जंगलों में चीतों के बजाए टाइगर (बाघ) और पैंथर (बघेरा) ज्यादा पनपते हैं। भारत में चीतों के लिए कूनो के जंगलों का चुनाव इसी खूबी के चलते हुआ था, क्योंकि वहां अफ्रीका की तर्ज पर घास के मैदानों वाले जंगल हैं। कूनो जैसे इलाके ही पूर्वी राजस्थान के करौली, बारां, धौलपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर आदि में भी हैं। ऐसे में चीतों का इस ओर स्वाभाविक और सुरक्षित मूवमेंट हो सका है। कूनो से लेकर जयपुर-कोटा तक जंगलों में पानी के स्त्रोत, शिकार (हिरण, सूअर, खरगोश, नील गाय, मोर आदि) भी एक जैसे हैं। इस पूरे भू-भाग पर मध्य प्रदेश व राजस्थान के बीच तापमान भी हर महीने में लगभग एक सा ही रहता है। कुछ बाधाएं भी आएंगी राजस्थान में चीतों के यहां आने पर कुछ बाधाएं भी आएंगी। चीतों के सबसे बड़े शत्रु होते हैं टाइगर और पैंथर। यह दोनों ही इस पूरे इलाके में बहुतायत में हैं। जहां भी यह दोनों जीव ज्यादा होते हैं, वहां चीतों का जीवित बचना आसान नहीं होता। हालांकि वन्य जीव विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल का असली जीवन ऐसा ही होता है। हर जीव पर कोई न कोई जीव भारी पड़ता ही। सब पर भारी कोई एक जीव नहीं होता। शेर और बाघ को बचपन में पैंथर, सियार, भेड़िया, सांप आदि से खतरा रहता ही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:06 pm

जयपुर में किडनैप कर युवक को लूटा:सड़क किनारे सोना पड़ा, सात दिन तक दो थानों के चक्कर लगवाते रहे पुलिसवाले

जयपुर कमिश्नरेट में पिछले कुछ दिनों से अपहरण, मारपीट, लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पीड़ित थाने पहुंच रहे हैं, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में ढिलाई हो रही है। ऐसा ही एक मामला वीकेआई थाने में सामने आया है। 30 अप्रैल को वीकेआई थाना इलाके से रघुवीर (23) का कुछ बदमाशों ने किडनैप किया। उसे भांकरोटा इलाके में ले गए। बदमाशों ने पैसा मांगा। रघुवीर के पास पैसा नहीं होने पर बदमाशों ने कार से नीचे उतारकर मारपीट की। उसका मोबाइल और जेब में रखे 200 रुपए लेकर भाग गए। इसके बाद पीड़ित कहां पर है समझ नहीं पाया। रात अधिक होने पर वह फुटपाथ पर सो गया। सुबह होने पर लोगों से पूछा बताया कि वह भांकरोटा में है। भांकरोटा थाने पहुंचा तो पुलिस ने कहा कि अपहरण वीकेआई इलाके से हुआ है। वहां जाकर एफआईआर कराओ। पीड़ित दोस्तों को लेकर वीकेआई थाने पहुंचा। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से कहा कि लूट भांकरोटा इलाके में हुई है। वहीं एफआईआर होगी। पीड़ित 7 दिन दोनों थानों के चक्कर काटने में लग गए। किसी परिचित से फोन कराया तो वीके आई थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज हुई है। लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया बांरा जिले के छबड़ा के रहने वाले पीड़ित रघुवीर पुत्र रामप्रसाद मीणा ने रिपोर्ट दी है कि 29 अप्रैल को वह रात साढ़े 10 बजे ड्यूटी करने जा रहा था। रोड नम्बर 12 स्थित सिग्मा कंपनी में काम करता है। करीब 10.40 बजे सीकर रोड नंबर 13 की बत्ती क्रॉस की। उसी समय एक कार आई। उन लोगों ने लिफ्ट देने की कहकर कार में बेठा लिया। ये बदमाश कार को भांकरोटा पैट्रोल पम्प के पास अजमेर रोड पर ले आए। मारपीट कर मोबाइल फोन व 200 रुपए लिए। इसके बाद बदमाशों ने कार से नीचे उतारा। मारपीट करने और फिर सभी बदमाश कार से भाग गए। रात अधिक होने पर रघुवीर रात को रोड किनारे सो गया था।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:06 pm

गर्मी से बचने के लिए नर्मदा में स्नान:41.5 डिग्री पहुंचा तापमान, जिला अस्पताल का आंकड़ा 700 पार

क्षेत्र में तापमान का मिजाज एक बार फिर साफ हो गया है। इसका असर मंगलवार व बुधवार को गर्मी का सबसे अधिक तीव्र रुप नजर आया। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं से जनजीवन फिर झुलसने लगा है। सूर्य के रौंद्र रुप से बुधवार को दिन का पारा भी 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है। उधर गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नर्मदा स्नान करने पहुंच रहे है। सुबह-शाम श्रद्धालु नर्मदा स्नान कर गर्मी से राहत पा रहे है। वहीं कई लोग ठंड पर ठंडक महसूस कर ध्यान व पूजन कर रहे है। गर्मी के चलते शहर के चौक-चौराहों व मार्गों पर जगह-जगह शीतलपेय, शरबत, गन्ने का रस, ज्यूस, आईस्क्रीम व ठंडाई की दुकानों पर रौनक नजर आने लगी है। सुबह 10 बजे से तेज धूप के चलते सड़कों पर आवाजाही कम होने लगती है। वहीं दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच तो मुख्य मार्गों व चौराहों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। जबकि कॉलोनी-मोहल्लों में गर्मी में लॉकडाउन जैसा नजारा दिखने लगा है। बढ़ेगा गर्मी का पारा कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार मई माह में तापमान का पारा बढ़ने की संभावना है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते गत माह के अंतिम दिनों में धूप, बादल और बूंदाबांदी का मौसम रहा था। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी। वहीं अब मौसम साफ होने से दिन का तापमान उच्च स्तर की ओर बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल में 700 से अधिक मरीज भीषण गर्मी में लू व वायरल की शिकायत बढ़ गई है। इसके चलते जिला अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है। सोमवार व मंगलवार दो दिन में ही 1400 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इसमें वायरल, लू, उल्टी-दस्त व डी-हाईडे्रशन के शिकार लोग उपचार के लिए आ रहे है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:05 pm

वैशाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी:मत्था टेककर परिवार में सुख शांति की मन्नत मांगी, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

वैशाखी अमावस्या पर बुधवार को गंगा नगरी ब्रजघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे पूजन करते हुए मंदिरों के दर्शन भी किए। सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध रहे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं का तीर्थ नगरी ब्रजघाट में आगमन मंगलवार देर शाम से ही प्रारंभ हो गया था। बुधवार सुबह चार बजते ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का भारी सैलाब गंगा तट पर उमड़ पड़ा। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष के साथ भक्तों ने गंगा स्नान किया। तीर्थ नगरी का घंटाघर घाट, आरती स्थल घाट, चौरासी घंटे वाला घाट और पीडब्ल्यूडी का वीआईपी घाट, कन्हैया घाट आदि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर विराजमान पुरोहितों से पितरों के निमित्त पिंडदान, तर्पण आदि पितृ कार्य पूर्ण कराए। इस अवसर गंगा नगरी की धर्मशालाएं व आश्रम खचाखच भरे रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों का भी आयोजन किया गया। दिल्ली वालों की घर्मशाला, स्वर्ग आश्रम आदि जगहों पर रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पुलिस ने संदिग्धों पर रखी नजरश्रद्धालु गंगा मैया का गुणगान कर प्रेम से झूमते रहे। स्नान, पूजा-पाठ आदि धार्मिक कार्य पूर्ण करने के बाद अपने-अपने इष्ट देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर श्रद्धालुओं ने मथा टेक परिवार में सुख शांति की मन्नत मांगी। बैशाख अमावस्या को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगाह रखे हुए थी। पुलिस कर्मी गंगा घाटों पर तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:04 pm

लखनऊ वालों के लिए जरूरी सूचना:अपने इलाके की बिजली, फायर और नगर निगम की शिकायतें इन नंबर पर करें, ये रही हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट

लखनऊ में पानी, फायर या नगर निगम की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं। दैनिक भास्कर ने आपकी समस्या का समाधान करने के लिए सारे नंबर एक साथ कर दिए हैं। आपको बस लिंक को सुरक्षित रखना है। समस्या होने पर एक क्लिक में सारे नंबर आपके सामने होंगे। कॉल करके अपनी समस्या बताइए और समाधान लीजिए। लखनऊ की फायर हेल्पलाइन - 101 एफएसओ हजरतगंज - 9454418641 इन इलाकों के आस-पास के लोग सीधा संपर्क कर सकते हैं… जलकल हेल्पलाइन घरेलू हिंसा और शिक्षा से संबंधित शिकायत लखनऊ में थानों के नंबर बिजली की हेल्पलाइन - 18001800440 कंट्रोल रूम - 1912 आम पब्लिक के लिए बिजली घर दारुलसफा - 8004921208 अबोट रोड - 8004921209 ओसीआर - 8004921209 विधानसभा - 9415901303 कूपर रोड - 8004921210 राज भवन - 8004921211 स्लाड रोड - 8004921212 लप्लास - 9450500025 इंदिरा भवन - 8004921213 जवाहर भवन - 8004921214 डालीबाग - 8004921215 न्यू कैंट - 8004921242 अर्जुनगंज - 9453004706 अमीनाबाद - 8004921216 विभूति खंड - 8004921236 मंत्री आवास - 8005494774 विपिन खंड - 8004921237 विश्वास खंड - 8004921238 विराज खंड - 8004921239 ग्वारी कलवर्ट - 8004921571 चिनहट - 8004921240 इंडस्ट्रियल एरिया - 8005493891 कमता - 8005493892 गोमती नगर एक्सटेंशन सेक्टर- 1 - 9415901385 गोमती नगर एक्सटेंशन सेक्टर- 4 - 8005489789 गोमती नगर एक्सटेंशन सेक्टर- 5 - 9415901391 लौलाई - 8005494572 ओमेगा - 8004910733 ऐशबाग - 8004921245 तालकटोरा - 8004921246 अपट्रॉन - 8004921246 नूरबरी - 8004921248 राजाजीपुरम (ओल्ड) - रानी लक्ष्मी बाई - 8004921250 राजाजीपुरम (न्यू) - 8004921251 आरडीएसओ - 8004921249 उतरठिया - 8004921271 अंबेडकर यूनिवर्सिटी - 8004921266 नादरगंज (अमौसी) - नादरगंज- 2 - 8004921267 गहरू - 8004921272 सरोसा, मोहन रोड - 8004912894 एफसीआई, काकोरी रोड - 8004921276 डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी - 8004912895 खुर्रमनगर - 8004912896 दुबग्गा - 8004921275 गोसाईगंज - 8004921268 समेसी - 8004921269 मोहनलालगंज - 8004921270 निगोहा - 9452224203 न्यू मोहनलालगंज तहसील - 8004932526 माल - 8004921273 मलिहाबाद ओल्ड - 8004921274 न्यू मलिहाबाद तहसील - 9415901863 रहमान खेड़ा - 8004921253 काकोरी - 8004922293 रहिमाबाद - 8004921471 महानगर - 8004921228 निराला नगर - 8004921230 अलीगंज (कपूरथला) - 8004921224 भीकमपुर - 8004921229 यूनिवर्सिटी - 8004921227 इक्का स्टैंड (डालीगंज) - 8004921223 जीएसआई - 8004921258 फैजुल्लागंज - 9415903261 प्रियदर्शिनी - 8004915515 रेलवे पावर हाउस - 8004921241 चंदर नगर - 8004921243 न्यू आलमबाग - 2- 8004922009 आशियाना - 8004921259 बंगला बाजार - 8005488385 न्यू आलमबाग -1 - 8004921255 इंद्रलोक कॉलोनी - 8004921254 रजनी खंड- 8004921256 रतन खंड- 8004922254 मानसरोवर - 8005499891 वृंदावन - सेक्टर 3 - 8004921257 वृंदावन सेक्टर - 9बी - 8004922252 ओमेक्स सिटी - 8005499890 एसजीपीजीआई - 9415608235 वृंदावन सेक्टर 5डी - 9415005119 वृंदावन सेक्टर 8- 9415005136 वृंदावन सेक्टर 18 - 9415901883 वृंदावन अवध विहार, सेक्टर - 3- 9415005146 वृंदावन अवध विहार, सेक्टर - 8 - 9415005146 वृंदावन सेक्टर - 17 - 9415901083 वृंदावन सेक्टर - 10 - 8004922252 हनुमान सेतु - 8004921217 रेसीडेंसी - 8004921218 यूपीआईएल (राजेंद्र नगर) - 8004921219 जीटीआई (बांसमंडी) - 8004921220 विक्टोरिया - 8004921201 मेहताब बाग - 8004921202 मेडिकल कॉलेज - 8004921203 नंदन महल रोड - 8004921204 गौहाट - 8004921205 बालाघाट - 8004921206 चौपटिया - 8004921207 आजाद नगर - 8004921235 राधाग्राम - 9415901323 एचएएल - 8004921226 इंदिरा नगर, सेक्टर - 25 - 8004921231 सर्वोदय नगर - 8004921232 कल्याणपुर - 8005493139 इंदिरा नगर, सेक्टर- 14 (पुराना) - 8004921233 इंदिरा नगर, सेक्टर - 14 (नया) - 8004921235 सुगामऊ - 8005499870 अहिबरनपुर -8004921225 पुरनिया - 8004921221 अलीगंज (गोल चौराहा) - 8005493027 जीपीआरए - 8004921263 यूनिवर्सिटी कैंपस (न्यू) - 8004921265 सारामऊ, बीकेटी - 8004921264 बाउरामऊ, बीकेटी - 8004921305 इंटीग्रल यूनिवर्सिटी - 8005493533 बीकेटी तहसील - 8004910906 इंटौजा - 8004921262 सहारा स्टेट - 8004921304 आईआईएम रोड (राम चंद्र मिशन) - 8005494606 कठवारा - 8004918596 एल्डिको सिटी - 8004918048 इंजीनियरिंग कॉलेज - 8004921252 विकास नगर - 8004921260 जानकी पुरम एक्सटेंशन - 8004921261

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:04 pm

स्कूटी सवार 13 साल के छात्र की मौत का VIDEO:बिलासपुर में नाबालिग ने महिला को मारी टक्कर;बगल से गुजर रही बस ने कुचला सिर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूटी सवार 13 साल के छात्र ने महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद सड़क पर वह खुद भी गिर गया। इसी दौरान नाबालिग का सिर साइड से गुजर रही बस के पहिए के नीचे आ गया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक करबला कोदू चौक निवासी अरमान हसन सराफा का काम करता है। वह फेरी लगाकर गहने बेचता है। मंगलवार दोपहर एक रिश्तेदार महिला अस्पताल गई थी, जिसे लेने के लिए उसका बेटा रिजवान हसन उर्फ रिज्जू (13) स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन दयालबंद मेन रोड पर बस को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते वक्त ये हादसा हो गया। बस ड्राइवर भी नहीं समझ पाया हुआ क्या है हादसे में महिला को भी चोट आई है। वहीं, बस ड्राइवर को समझ ही नहीं आया कि नाबालिग लड़का पहिए के नीचे कैसे आ गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई और वाहनों की कतार लग गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराने में जुट गई। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। CCTV फुटेज में दिखा पहिए के नीचे आया छात्र घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। इसी दौरान पता चला कि पास की दुकान में CCTV कैमरा लगा है। पुलिस ने CCTV फुटेज निकाला और जांच की। इसके बाद पता चला कि ओवरटेक के चक्कर में हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:02 pm

खंडवा के BJP नेताओं से प्रदेशाध्यक्ष हैरान..:नागचून हवाई पट्टी पर उतरे थे VD शर्मा, कहा- ‘पूरी बीजेपी को बुला लिया, चुनाव चल रहे’

बुधवार को खंडवा और बुरहानपुर में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन है। दोपहर 12 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा निजी विमान से खंडवा की नागचून हवाई पट्टी पर उतरे। यहां से वे दादाजी धूनीवाले के मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। इसके बाद बाय रोड वे बुरहानपुर के लिए निकल गए। दोपहर बाद खंडवा आएंगे, गौरीकुंज सभागृह में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इधर, नागचून हवाई पट्‌टी पर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पदाधिकारी पहुंचे। वीडी शर्मा को विमान से उतरते देख भाजपा नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। पास आए तो एक-एक कर सारे नेताओं ने स्वागत किया। इतनी जमघट देखकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हैरत में पड़ गए। उन्हाेंने कहा कि यहां तो पूरी बीजेपी आ गई। सारे नेताओं को बुला लिया। इतने में किसी ने कहा कि सारे नेता लोकल के है। फिर शर्मा ने कहा, अभी चुनाव चल रहा है और यह महत्वपूर्ण समय है। यानी, यह कहकर शर्मा ने पदाधिकारियों की तरफ इशारा किया कि पूरी शिद्दत के साथ जुट जाओ। स्वागत, अभिनंदन के कामों से बचो और मैदान में डटे रहो। हेलीपेड पर स्वागत के दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, जनपद अध्यक्ष महेंद्रसिंह सावनेर, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, कपिल अंजने, संदेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:00 pm

हाथरस में दंबगों ने युवक को मारी गोली:आपसी कहासुनी के बाद घटना को दिया अंजाम, घायल गंभीर हालत में रेफर

हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजली घर के निकट कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए पहले सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और फिर गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। सासनी के मोहल्ला बिजलीघर निवासी एक युवक महेंद्र पुत्र नरोत्तम का देर रात कुछ लोगों से आपस में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इसी विवाद में आरोपियों ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फायरिंग की आवाज होने पर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग घायल को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी...पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन जुटी है। बताते हैं कि हमलावरों का घायल युवक महेंद्र से पहले से विवाह चल रहा था और इसी विवाद को लेकर उसके गोली मार दी। घायल अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 1:00 pm

UP: श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जयसवाल भाजपा में शामिल, सीएम की जनसभा से पहले ग्रहण की सदस्यता

कानपुर में घाटमपुर के पतारा कस्बे में स्टेशन रोड के बगल में मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज चुनावी जनसभा है।

अमर उजाला 8 May 2024 12:58 pm

ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी:7 दिन में 39 लाख ट्रांसफर, कंपनी को प्रमोट करने पर कमीशन देने की बात

हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर में एक व्यक्ति ठगों के जाल में फंस गया और अपने 39 लाख रुपए गंवा बैठा। कमीशन के चक्कर में ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम मात्र 7 दिन में उसने 39 लाख ट्रांसफर कर दिए और इतनी राशि देने के बाद आखिरकार उसकी आंखें खुली। जिस पर उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी को प्रोमोट करने के नाम पर ठगी पोर्टल पर दी शिकायत में हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि टेलीग्राम पर उसकी आईडी बनी हुई है। 25 मार्च को उसके पास पवित्रा नाम के अकाउंट से ऑनलाइन काम करने के लिए मैसेज आया। जिसमें बताया गया कि mahindranow.com और workmahindra.com साइटों पर उनकी कम्पनी को प्रोमोट करना है, बदले में कम्पनी उसको कमीशन देगी। जिसके बाद उसने काम को जॉइन किया और कुछ दिन काम किया। शिकायतकर्ता अनुसार इसके बाद उसे कहा गया कि यदि वह और ज्यादा कमीशन कमाना चाहता है तो उसे प्रीपेड टास्क पूरे करने होंगे जिस पर 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कई ट्रांजेक्शन्स में 39 लाख 16 हजार 610 रुपये ट्रांसफर कर दिए। धारा 420 के तहत मामला दर्ज बाद में उसे कहा गया कि उसके सारे रुपये तभी वापस होंगे जब वह सारे टास्क पूरे करेगा और रुपये वापस देने में आनाकानी करने लगे। इस पर उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:57 pm

सोहना में एकमे स्कूल के कमरे में लगी भीषण आग:फर्नीचर व अन्य सामान राख, दीवारों में दरार; बुझाने में लगे 2 घंटे

हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में बीती रात इंडरी रोड पर स्थित एकमे स्कूल में तीसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आग की सूचना मिलते ही सोहना से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चला है। एकमे स्कूल में आग के कारण कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं कमरों की दीवारों में भी दरारें आ गयी। बताया जा रहा है कि कमरे में पुराने डेस्क व अन्य सामान पड़ा हुआ था। फायर ब्रिगेड के सुपरवाइजर जयबीर भड़ाना ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि सोहना पर स्थित एकमे स्कूल की तीसरी मंजिल में आग लग गई है। पहले एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई। लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो मौके पर दूसरी गाड़ी भेजी गई। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग किस कारणों से लगी, अभी इसका कोई खुलासा नहीं हो सका। आग के कारण क्या नुकसान हुआ है, इसके बारे में भी सही तरीके से नहीं पता चल सका। तीसरी मंजिल पर आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:57 pm

बिहार में नहीं है रोजगार, पेट की खातिर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे मजदूर; ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह

Bihar News बिहार में फैक्‍ट्री व रोजगार का अभाव है इसलिए मजदूर मजदूरी या नौकरी के लिए अन्‍य राज्‍यों में पलायन कर रहे हैं। यह कहना है कि महाबोधि एक्‍सप्रेस में सवार उन लोगों का जो काम की खातिर पलायन कर रहे हैं। यह संख्‍या इतनी बड़ी है कि ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं बची रहती है।

जागरण 8 May 2024 12:57 pm

लखनऊ के फ्लैट में लगी आग:बाजारखाला के सिल्वर हाइट्स अपार्टमेंट की चौथे मंजिल पर आग; किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ

लखनऊ में बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई। इमारत की चौथी मंजिल पर लगी आग को फायर ब्रिगेड ने कंट्रोल किया। आगजनी की घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की यह घटना लखनऊ के बाजारखाला इलाके की है। आग लगते ही इमारत में अफरातफरी की स्थिति बन गई और बाकी के फ्लैट्स में रहने वाले लोग बाहर निकले। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लखनऊ के बाजारखाला में हैदरगंज तिराहे के पास टाइल्स विहार कॉलोनी में सिल्वर हाइट्स अपार्टमेंट है। इसी इमारत की चौथी मंजिल फ्लैट नंबर 403 में आग लगी। यह फ्लैट जुनैद अहमद नाम के व्यक्ति का है। फ्लैट मालिक ने बताया कि मामूली नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:55 pm

Exclusive: बच्चे करेंगे मिट्टी की जांच...किसानों को सौंपेंगे रिपोर्ट, प्रदेश के 17 स्कूल चयनित; जानें डिटेल

कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को खेती में मिट्टी की सेहत के महत्व समझाने और उनके जरिये किसानों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के नौ जिलों के 17 स्कूलों के बच्चे खेतों में जाकर मिट्टी के नमूने लेंगे।

अमर उजाला 8 May 2024 12:54 pm

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर; एयर इंडिया की लखनऊ-बेंगलुरु उड़ान निरस्त, सीनियर क्रू स्टॉफ अचानक छुट्टी पर

सीनियर क्रू स्टाफ के अचानक छुट्टी पर जाने से हवाइ यात्रा करने वालों पर भारी मुसीबत आ रही है। पूरे देश में एयर इंडिया के सीनियर क्रू स्टाफ के छुट्टी पर जाने का असर लखनऊ पर भी देखने को मिला है। एयर इंडिया के दो विमान चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जाने वाले अचानक निरस्त कर दिए गए हैं।

जागरण 8 May 2024 12:54 pm

लखनऊ एयरपोर्ट से 9 देश और 28 शहरों की उड़ान:दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स, हर रोज पहुंचते हैं 20 हजार यात्री

लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत का 11वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां से 8 देशों के लिए 21 इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं। भारत के अन्य शहरों के लिए यहां से 21 फ्लाइट्स हैं। यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए 7 उड़ानों की सुविधा है। करीब 20 हजार यात्री हर रोज यहां से यात्रा करते हैं। टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल और टर्मिनल- 3 से घरेलू फ्लाइट उड़ान भरती हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से 8 देशों के लिए उड़ान लखनऊ से 21 शहरों के लिए उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट से यूपी के 7 शहरों के लिए उड़ा लखनऊ एयरपोर्ट से 12 एयरलाइंस लखनऊ से सबसे ज्यादा फ्लाइट इंडिगो की हैं। नेशनल और इंटरनेशनल मिलाकर इंडिगो यहां से 30 से 35 फ्लाइट का संचालन करती है। यहां से हर रोज 110 से 120 फ्लाइट्स का आवागमन होता है। लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में सुविधाएं एयरपोर्ट से आसान कनेक्टिविटी लखनऊ एयरपोर्ट तक मेट्रो के जरिए आसान कनेक्टिविटी है। इसके अलावा यात्री किफायती दामों पर शहर के किसी भी हिस्से से यहां तक पहुंच सकते हैं, उसके लिए निजी टैक्सियां, ऑटो और बाइक किराये पर ले सकते हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन से लखनऊ हवाई अड्डे की दूरी 9 किमी है। दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा सभी घरेलू विमान टर्मिनल- 3 से उड़ान भर रहे हैं। यहां दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल रही है। यहां भी DG यात्रा ऐप है। इसके जरिए यात्री का चेकिंग में बहुत कम समय लगता है। इसमें 75 चेक-इन काउंटर और 15 कियास्क शामिल हैं। यहां 37 ग्रीन डेस्क और 16 रेड डेस्क हैं। साल में 50 लाख यात्री पिछले वर्ष यानी साल 2022-2023 की बात करें तो 42,000 से अधिक विमानों का आवागमन हुआ। 50 लाख से अधिक यात्रियों ने लखनऊ एयरपोर्ट से यात्रा की। लखनऊ एयरपोर्ट की कार्गो क्षमता 5 हजार मीट्रिक टन सालाना है। नोट - फ्लाइट के संचालन का समय बदलता रहता है। यह डेटा 5 मई के हिसाब से है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होता, लेकिन समय प्रतिदिन बदलता है। खासकर गर्मी और ठंडी दो मौसम के हिसाब से अलग-अलग समय तय होता है। ऐसे में टिकट बुक कराने से पहले एक बार ऑनलाइन समय जरूर देखें। किराया फ्लेक्सी है, यानी प्रतिदिन के हिसाब से बदलता है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:53 pm

'कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के नए वर्जन जैसा':CM योगी बोले-सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए

लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम ने कहा-कांग्रेस का अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहा जाना अपने आप में हास्यास्पद है। वास्तव में यह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के प्रति, भारत की सनातन आस्था के प्रति अन्याय पत्र है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के नए वर्जन के जैसा है। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व करता हो, इससे ज्यादा शर्मनाक दूसरा कुछ और नहीं हो सकता। सोनिया गांधी को तो सच बोलने की आदत डालनी चाहिएबुधवार को अकबरपुर, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा भाजपा पर नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाए जाने के सवाल पर सीएम योगी ने तल्ख अंदाज में कहा कि सफेद झूठ बोलने की बजाय कम से कम सोनिया गांधी को तो सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। चुनाव के दौरान अब वे लोग देश की जनता की आंखों में धूल झोंककर सत्ता नहीं हथिया पाएंगे। क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दर्शन कर रहा है। सोनिया का आरोप उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है। बांटों और राज करो की नीति कांग्रेस की विरासतउन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी की तरफ से भाजपा पर लगाया गया झूठा आरोप 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' को चरितार्थ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह हर व्यक्ति जानता है बांटों और राज करो की नीति कांग्रेस को विरासत में प्राप्त हुई है। अंग्रेजों की कुटिल चाल को 1947 में कांग्रेस ने सफल होने दिया और देश का बंटवारा किया। वर्ग संघर्ष, आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद कांग्रेस की देनमुख्यमंत्री ने कहा-आजादी के बाद राजनीतिक स्वार्थ के कारण जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश के अंदर वर्ग संघर्ष को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया। आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद, यह सब कांग्रेस की ही देन है। सीएम ने सवालिया अंदाज में कहा कि यूपीए चेयरपर्सन के रूप में श्रीमती सोनिया गांधी जी ने 2004 से लेकर 2014 के बीच में क्या किया, यह कौन नहीं जानता। उस समय क्या यह सच नहीं कि ओबीसी के आरक्षण पर सेंधमारी लगाने के लिए जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी। और, कमेटी ने संस्तुति की थी कि ओबीसी के आरक्षण में से 6 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दे दिया जाय। भाजपा और एनडीए ने उसे समय विरोध किया था और कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। यही नहीं, एससी-एसटी के अधिकारों पर भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया था। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमानों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रयास भी कांग्रेस सरकार के समय में हुआ था। पर, एनडीए और बीजेपी के विरोध से कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। वर्ग संघर्ष की स्थिति को पैदा करने वाला है कांग्रेस का घोषणा पत्रसीएम योगी ने कहा कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस ने लगाई थी। ओबीसी के आरक्षण में से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सेंध लगाने का कार्य कांग्रेस ने किया, यह ओबीसी के अधिकारों का पूरी तरह हनन है। देश को जाति, भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने की कुचेष्टा कांग्रेस ने की थी। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जिस प्रकार की बातों का उल्लेख किया है, यह भारत की सनातन आस्था पर प्रहार तो है ही, समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति को पैदा करने वाला है। कांग्रेस की मंशा भारत की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी क्योंकि विभाजनकारी राजनीति किसी के हित में नहीं है। मोदी के नेतृत्व में देश की जनता एकजुट, गलने से रही कांग्रेस की दालमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि आज कांग्रेस का घोषणा पत्र ही विभाजनकारी है। यह भारत को वर्ग संघर्ष की ओर ले जाने वाला है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। पर कांग्रेस के इन मंसूबों को देश की जनता पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए पूरा देश मोदी जी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए आज एकजुट दिखाई दे रहा है। विकसित भारत के लिए पूरे देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व में संकल्पित होकर भाजपा और एनडीए को अपना समर्थन दे रही है।इन स्थितियों में अब कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:53 pm

डेढ़ घंटा देरी से पहुंची कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन:तकनीकी कारणों से कोटा से देरी से रवाना हुई; यात्री हुए परेशान

कोटा से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से श्रीगंगानगर पहुंची। इसका श्रीगंगानगर पहुंचने का निर्धारित समय 9 बजकर 50 मिनट है, लेकिन बुधवार को यह 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंची। इससे यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। कोटा से रवाना हुए यात्री श्रीगंगानगर तक पहुंचते-पहुंचते परेशान नजर आए। इससे सवाईमाधोपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, देशनोक, नोखा, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सादुलशहर सहित बड़े इलाके के यात्री परेशान हुए। सवाई माधोपुर से रवाना हुए हिम्मतसिंह का कहना था कि उसे पंजाब पहुंचना है। ट्रेन पहले से ही डेढ़ घंटा लेट है। अब श्रीगंगानगर से पंजाब के अबोहर तक जाने में और ज्यादा परेशानी होगी। बीकानेर से आई बीएड की छात्रा सलोनी ने बताया कि उसकी बीएड की कक्षाओं से जुड़ा काम पैंडिंग है। उसे 10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचना था, लेकिन वह 11.30 बजे पहुंच पाई है। स्टेशन मास्टर बने रहे अनजानजहां एक और ट्रेन के देरी से आने के कारण यात्री परेशान होते रहे वहीं स्टेशन मास्टर पुरुषोत्तम कुमार इन सबसे अनजान बने रहे। उनका कहना था कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से श्रीगंगानगर पहुंची है तो वे इसका पता करवाते हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:49 pm

लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी:जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी...

राजधानी लखनऊ से रोज 1200 से अधिक बसें प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए चलती हैं। इसके अलावा 131 बसें 7 अन्य राज्यों के लिए जाती हैं। शहर के चार प्रमुख बस स्टेशनों से हर रोज एक लाख से अधिक यात्री इन बसों से यात्रा करते हैं। लखनऊ शहर के 20 रूट पर 248 बसों से 25 हजार से अधिक सवारियां लोकल में सफर करती हैं। इस खबर में हम आपको लखनऊ से मिलने वाली बस सुविधाओं के बारे में बताएंगे। जिससे शहर और शहर के बाहर तक पहुंचने में आपको आसानी हो। ये हैं लखनऊ के प्रमुख स्टेशन लखनऊ में 4 प्रमुख बस स्टेशन हैं। इसमें कैसरबाग, आलमबाग, अवध और चारबाग बस डिपो हैं। कैसरबाग और आलमबाग बस स्टेशन से अधिकतर बसों का संचालन यूपी के जिलों जैसे वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, अमेठी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, महोबा, अलीगढ़ आदि शहरों के अलावा दिल्ली एनसीआर के लिए होता है। एसी और नॉन एसी बसें अलग-अलग जिलों के लिए निर्धारित समय पर 24 घंटे रवाना की जाती हैं। एसी और नॉन एसी बसों का किराया प्रति किमी. के हिसाब से तय किया गया है। लखनऊ शहर में 20 रूटों पर सिटी बसें संचालित की जाती हैं। इनकी संख्या 240 है। इन बसों में डीजल सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। अलग-अलग रूट पर चलने वाली बसों के नंबर निर्धारित हैं। यात्रियों को ​​​​​​बस रूट और उनके नंबर के हिसाब से यात्रा में सुगमता होती है। सिटी बसों के लिए हेल्पलाइन नंबर ​​​​लखनऊ से 7 अन्य राज्यों को जाने वाली बसें राजधानी लखनऊ से 7 अन्य राज्यों के लिए भी बसों की सुविधा है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत 7 जिले शामिल हैं। दिल्ली के लिए लगभग हर 30 मिनट पर बसों की सुविधा है। वहीं राजस्थान और उत्तराखंड के लिए सवारियों के अनुसार समय का अंतराल थोड़ा अधिक है। शहर के चार प्रमुख बस स्टेशनों के इंक्वायरी नंबर लखनऊ के बस स्टेशनों पर सुविधाएं यूपी के प्रमुख जिलों में कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज वाराणसी आजमगढ़ जिलों के लिए बड़ी संख्या में बसों का संचालन लखनऊ के बस स्टेशनों से किया जाता है। इसके अलावा कम भीड़ वाले जिलों के लिए भी लखनऊ से बसों की आवाजाही होती रहती है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:48 pm

बारातियों से टोल मांगा तो कर्मियों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा:चलाएं लाठी डंडे, सात घायल, लखनऊ कानपुर-NH के नवाबगंज टोल प्लाजा की घटना

उन्नाव के नवाबगंज टोल प्लाजा पर जबरन गाड़ी निकालने से रोक रहे टोल कर्मियों पर वाहन सवार बारातियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में सात टोल कर्मी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। टोल प्रशासन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कुछ घायलों का लखनऊ में उपचार चल रहा है। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के नवाबगंज में स्थित टोल प्लाजा पर सुबह लखनऊ की तरफ से चार गाड़ियों से विशेष समुदाय के लोग नवाबगंज टोल पर पहुंचे। सभी बारात से लौट रहे थे। किसी भी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं था। टोल कलेक्टर ने कैश देने को कहा तो लोगों ने रुपये देने से मना कर दिया और गाड़ी जबरन निकलने लगे। टोल कर्मियों ने रोका तो एक दर्जन से अधिक लोग बाहर आए और गाड़ियों में रखे लाठी-डंडे निकाल कर कर्मियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। बारातियों ने पहले से मौजूद कर्मियों को जमकर पीटा मारपीट होते देख टोल पर मौजूद अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बारातियों ने पहले से मौजूद कर्मियों को जमकर पीट दिया, जिससे दो टोल कर्मियों को गंभीर चोटें आई और अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। मारपीट में टोल कर्मी सचिन यादव, राघवेंद्र शर्मा, श्रीकांत शुक्ला, सुखराज, धर्मेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह घायल हो गए। मारपीट का माहौल देखा टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मारपीट का वीडियो आया सामने घटना की जानकारी टोल के जिम्मेदार कर्मचारियों ने अजगैन कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तब तक मारपीट करने वाले भाग निकले। उधर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:47 pm

हाथरस में गिरा वोटिंग का परसेंटेज:भाजपाई बोले- जीत का बढ़ेगा अंतर, गठबंधन को कम मतदान से भाजपा की हार की उम्मीद

हाथरस लोकसभा सीट पर पिछली बार की अपेक्षा कम मतदान होने के बावजूद भाजपा यहां अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। हालांकि राजनीतिक जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि इस बार जीत और हार का अंतर कम हो सकता है। वहीं बसपा और सपा के नेता यह मान रहे हैं कि इस बार बीटिंग परसेंट काफी गिरी है और इसका नुकसान भाजपा को होगा। हाथरस सीट पर साल 1991 से लेकर अब तक लगातार जीतती आ रही है। यह भाजपा की सेफ सीट है। भाजपा ने इस बार इस सीट से प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान को मैदान में उतारा तो बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा ने जसवीर वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया। कल यहां वोटिंग थी। इस बार चुनाव में 55.36 फीसदी मतदान हुआ। पिछली बार साल 2019 के चुनाव में यहां 61.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में राजवीर दिलेर जीते थे और उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को करीब 2 लाख 60 हजार वोटों से हराया था। इस बार मतदान में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। मतदान में गिरावट के बावजूद बीजेपी सीट पर अपनी जीत के प्रति बेहद आश्वस्त है। भाजपाइयों का कहना है कि 1998, 2004, 2009 जैसे चुनाव में जब कोई लहर नहीं थी तब बीजेपी नहीं हारी तो इस बार तो मोदी लहर चल रही है और रालोद का भी साथ है। भाजपाई यह दावा भी कर रहे हैं कि कम मतदान के बावजूद यहां जीत का अंतर पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा होगा। इसकी वजह भाजपाई यह भी बता रहे हैं कि इस बार तो विपक्ष भी बंटा हुआ है। विपक्षी बोले कम मतदान से भाजपा को नुकसानइधर, सपा और बसपा का मानना है कि कम मतदान से भाजपा को सीट पर इस बार बड़ा नुकसान होगा। बसपा नेता यह कह रहे हैं कि भाजपा का पूरा विरोधी वोट उसके पक्ष में लामबंद हुआ है और जीत उसकी होगी। सपा का कहना है कि कम मतदान होने से भाजपा को काफी नुकसान हो रहा है और भाजपा विरोधी पूरा वोट उसके खेमे में गया है। इस चुनाव में जीत उसकी होगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:47 pm

पित्रोदा बोले- ईस्ट वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं:कांग्रेस बोली- बयान नामंजूर, PM बोले- शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर गाली दी

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स के बाद भारत की विविधता को लेकर बयान दिया। पित्रोदा ने कहा कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। बयान देने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है। यह गलत है। जब बयान सामने आया, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल में सभा कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया। गाली दी। पित्रोदा का इंटरव्यू, भारत में हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता हैसैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में विविधता पर बयान दिया। उन्होंने कहा, हम 75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं। लोग इधर-उधर के झगड़ों को छोड़कर एक साथ रहते थे। हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। यहां हम सभी भाई-बहन हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हम सभी अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, रीति-रिवाजों और खाने का सम्मान करते हैं। यही वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, जहां हर किसी के लिए एक जगह है। यहां हर कोई एक-दूसरे के लिए थोड़ा-बहुत समझौता करता है। प्रधानमंत्री बोले- मेरा मन गुस्से से भर गया है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मैं बहुत गुस्से में हूं। लोग मुझे गाली दें तो मैं गाली सह लेता हूं।। लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने इतनी बड़ी गाली दी है कि मेरे मन में गुस्सा भर गया है। मोदी ने कहा, क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी। चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है। संविधान सर पर लेकर नाचने वाले लोग मेरे देश का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा- बयान से पार्टी खुद को अलग करती हैकांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा, सैम पित्रोदा ने भारत की विविधताओं की जो उपमाएं दी हैं, वह गलत और अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है। सैम पित्रोदा के 5 अन्य विवादित बयान... 1. विरासत टैक्स सैम पित्रोदा ने 23 अप्रैल को भारत में अमेरिका की तरह विरासत टैक्स लगाने की बात की थी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में किसी व्यक्ति के मरने पर उसकी संपत्ति का 55% हिस्सा सरकार ले लेती है, जबकि उसके बच्चों को सिर्फ 45% हिस्सा मिलता है। पित्रोदा ने यह भी कहा कि भारत में इस तरह का कानून नहीं है। इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक नीतिगत मुद्दा है और कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नीति बनाएगी, जिसके माध्यम से धन का बांटना बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव के बीच पित्रोदा का बयान से भाजपा को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर रैली-सभा और इंटरव्यू में विरासत टैक्स के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कई बार कहा है कि कांग्रेस की सरकार आई तो वे लोगों के जमीन-जायदाद और महिलाओं के मंगलसूत्र के दो हिस्से लगाएगी और इसे अल्पसंख्यकों में बांट देगी। हालांकि, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया और प्रधानमंत्री के दावे को झूठ बताया। 2. सिख विरोधी दंगे2019 लोकसभा चुनावों के दौरान सिख दंगों पर एक बयान देकर पित्रोदा फंस गए थे। दरअसल, भाजपा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए राजीव गांधी को मास्टरमाइंड कहा था। इस पर पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी रहे पित्रोदा ने 10 मई 2019 को कहा था- अब क्या है 1984 का? भाजपा ने 5 साल में क्या किया, उसकी बात करें। 84 हुआ तो हुआ, आपने क्या किया? कांग्रेस को इस बयान से भी किनारा करना पड़ा और पित्रोदा को माफी मांगनी पड़ी। 3. मिडिल क्लास को स्वार्थी नहीं बनना चाहिएपित्रोदा ने 6 अप्रैल 2019 को कहा था कि मिडिल क्लास को स्वार्थी नहीं बनना चाहिए। उन्हें ज्यादा टैक्स देने के लिए कमर कस लेना चाहिए। इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी सकते में आ गई। पार्टी को सफाई देनी पड़ी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो मिडिल क्लास लोगों पर कोई अतिरिक्त टैक्स का बोझ नहीं डालेगी। 4. बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवालपुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इस पर सवाल उठाते हुए 22 मार्च 2019 को पित्रोदा ने कहा था कि ऐसे हमले होते रहते हैं। कुछ आतंकियों ने हमला किया, इसकी सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों दी जा रही है? पित्रोदा ने कहा था कि मुंबई में भी हमला हुआ था और हमारी सरकार भी जवाब दे सकती थी। हम भी अपने विमान भेज सकते थे, लेकिन यह दृष्टिकोण सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि कुछ लोगों की गलती के चलते हम पाकिस्तान के हर नागरिक को दोषी ठहराएं। 5. मंदिर से रोजगार नहीं मिलेगा6 जून 2018 को राम मंदिर पर पित्रोदा ने कहा था कि भारत में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसी समस्याओं के बारे में कोई बात ही नहीं करता। हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करते हैं। मंदिर बनाने से आपको रोजगार नहीं मिलेगा। ये खबरें भी पढ़ें... पित्रोदा बोले- भारत के वोटरों में चौंकाने की आदत, इंदिरा ने इमरजेंसी लगाई तो लोगों ने बाहर कर दिया था इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय मतदाताओं में चौंकाने की प्रवृत्ति होती है। पित्रोदा ने यह बातें न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहीं। उन्होंने आगे कहा- हमें दो महीने का इंतजार करना होगा और चुनाव के नतीजे पता चल जाएंगे। अभी यह अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है कि क्या होगा। पूरी खबर पढ़ें... कांग्रेस का पित्रोदा के 'विरासत टैक्स' वाले बयान से किनारा: राहुल ने कहा- मैंने ऐसा नहीं कहा कांग्रेस ने पित्रोदा के विरासत टैक्स पर बयान से किनारा कर लिया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पार्टी से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने एक पार्टी इवेंट में कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि हम इस पर कोई एक्शन लेंगे। मैं सिर्फ ये कहा रहा हूं कि हमें ये देखना चाहिए कि कितना अन्याय हुआ है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:45 pm

Prayagraj : कक्षा दो की छात्रा से अश्लील हरकत करने पर ग्रामीणों का विद्यालय पर हंगामा, थाने का किया घेराव

सरायइनायत थाना क्षेत्र के डुडुही गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर कक्षा दो की छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय पर हंगामा किया। विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।

अमर उजाला 8 May 2024 12:45 pm

जयपुर-दिल्ली समेत 6 फ्लाइट कैंसिल हुई:बेंगलुरु और हैदराबाद फ्लाइट भी 7 दिन तक नहीं चलेगी, एक साथ छुट्टी पर गए एयर इंडिया के कर्मचारी

जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स अचानक लीव पर चले गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली से जयपुर आने वाली और जयपुर से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX - 2789 / 769 आज सुबह 11:45 पर उड़ान भरने से महज कुछ देर पहले रद्द कर दी गई। यही फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे जयपुर से दिल्ली जाने वाली थी। जो अब संचालित नहीं होगी। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से रोज उड़ान भरने वाली बेंगलुरु की फ्लाइट नंबर IX1767 और बेंगलूरु से जयपुर फ्लाइट नंबर IX1766 को 8 मई से 15 मई तक (7 दिन) के लिए कैंसिल कर दिया है। वहीं जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट IX1229 और हैदराबाद से जयपुर फ्लाइट IX1228 को भी 8 मई से 15 मई तक (7 दिन) के लिए कैंसिल करने का भी फैसला किया है। इसकी वजह से आज जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री परेशान होते नजर आए। 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर गए दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर बुधवार को एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। इसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 70 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके बाद जहां रद्द हुई फ्लाइट्स का एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है। वहीं, भविष्य में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया जा रहा है। ताकि आम यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रिफंड दिया जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया- क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से फिलहाल फ्लाइट्स के संचालन को रद्द किया गया है। ऐसे में जो भी यात्री रिफंड चाहते हैं। उन्हें रिफंड दिया जाएगा। जबकि जो यात्री अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करना चाहते हैं। वह रीशेड्यूल भी कर सकेंगे। हालांकि फ्लाइट्स का संचालन फिर से कब शुरू होगा और छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स कब वापस लौटेंगे। इसको लेकर अब तक एयरलाइंस ने कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:44 pm

चरखी दादरी में बाप-बेटों पर चलाई गोली:जान बचा कर भागे तो कुल्हाड़ी-फरसे से किया हमला; रास्ते पर विवाद, 20 के खिलाफ FIR

हरियाणा के चरखी दादरी के झोझू कलां में रास्ते को लेकर विवाद में बाप-बेटों पर गोली चलाई गई। साथ ही दोनों पर कुल्हाड़ी व फरसी से जानलेवा हमला किया गया। घायल ट्रैक्टर पर बैठकर अस्पताल पहुंचे ओर अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद झोझू कलां थाना पुलिस ने 5 नामजद व 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव झोझू कलां निवासी नवीन ने बताया कि उन दो भाइयों व उनके पिता पर लाठी, डंडों से हमला किया गया है और उन पर गोलियां चलाई गई। बाद में वे जान बचाने के लिए खेत से घर जा रहे थे, तो उसी दौरान कई लोगों ने उन पर जान की मारने की नीयत से कुल्हाड़ी व फरसी से हमला किया। वे अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग लिए और ट्रैक्टर लेकर अस्पताल पहुंचे। नवीन का आरोप है कि उक्त लोगों ने घर पर जाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। चरखी दादरी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन नवीन ने पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने 5 नामजद व 15 अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। रास्ते को लेकर हुई थी कहासुनी नवीन के भाई पवन ने बताया कि वह पानी के कैंपर रखने का कार्य करता है। फसल खरीद केंद्र पर वह पानी के कैंपर उतारने के लिए गया था। उस दौरान एक दुकानदार ने वहां के रास्ते से नहीं आने की बात कही। इसको लेकर थोड़ी बहुत कहासुनी हुई थी। लेकिन उसे उसी दौरान निपटा दिया गया था। अब इसी रंजिश को लेकर उक्त लोगों ने उन पर हमला किया है। पवन ने बताया कि जब वे ट्रैक्टर से घर जा रहे थे तो उस दौरान उन पर गोली चलाई गई, लेकिन गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर को लगी और वे बच गए। बाद में उक्त लोगों ने और भी फायर किए।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:43 pm

Kanpur: सांड़ ने सिपाही को सींग में फंसाकर पटका...गंभीर, बचने के चक्कर में होमगार्ड भी बाइक से गिरकर चुटहिल

कानपुर में बिधनू कस्बे में मंगलवार सुबह सांड़ ने घाटमपुर थाने की पीआरवी में तैनात सिपाही को सींग में फंसाकर पटक दिया। इसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सांड़ से बचने के चक्कर में होमगार्ड बाइक समेत गिरकर चुटहिल हो गया।

अमर उजाला 8 May 2024 12:42 pm

ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत:गर्दन के ऊपर से निकला टायर, आरोपी मौके से हुआ फरार

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट गेट के सामने मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल को सूचना मिली कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य मार्ग पर ट्रक ड्राइवर बाइक सवार युवक को कुचलकर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक के गर्दन के ऊपर से ट्रक का टायर निकलने से वह बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद समाजसेवी और निजी एम्बुलेंस को घटनास्थल पर बुलवाया और शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना किया। इस दौरान पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। मृतक की शिनाख्त कोटड़ा उदयपुर निवासी ओमाराम के रूप में हुए है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर अस्पताल की मॉर्चुरी बुलवाया। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:42 pm

Chardham Yatra 2024: ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू, उमड़ी भारी भीड़; अब तक कुल 21.58 लाख श्रद्धालु करवा चुके ऑनलाइन पंजीकरण

Chardham Yatra 2024 चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बुधवार से आरंभ हो गए हैं। ऋषिकेश के आठ तथा हरिद्वार में छह काउंटर के माध्यम से पंजीकरण किए जा रहे हैं। अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूर्व में ही खोल दिए गए थे।

जागरण 8 May 2024 12:42 pm

शराब कारोबारी ढिल्लन-विजय भाटिया के घर EOW की रेड:4-5 गाड़ियों में जांच टीमें पहुंची दुर्ग; रिमांड खत्म होने से पहले कार्रवाई,आज कोर्ट में पेशी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर ACB और EOW की टीमों ने छापेमारी की है। पप्पू ACB की रिमांड में है, आज उसे कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले ACB और EOW की टीमें उसके घर तलाशी लेने पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 4-5 गाड़ियों में ACB और EOW की टीम भिलाई नेहरू नगर पहुंची। सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी बताया जा रहा है कि टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी ले रही है। इसके बाद जो भी दस्तावेज या सबूत मिलेंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले ACB ने पप्पू के घर में कई अलमारी और कमरों को सील कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद नोटिस देकर छोड़ा पिछली बार छापेमारी के दौरान सुपेला पुलिस ने विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे नोटिस देकर छोड़ा गया था। ये चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी की छापेमारी कीहै। इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है। पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब मिली थी आपको बता दें कि 26 दिन पहले 12 अप्रैल को भी टीम ने यहां छापेमारी की थी। उस दौरान पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब मिली थी। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं, छापेमारी के दौरान विजय भाटिया फरार हो गया था। घर में किसी के नहीं होने से टीम ने उसे सील कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:42 pm

SP ने बांटी सब्जी और ASP ने खिलाया गुलाब जामुन:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जवानों का स्वागत, चुनाव में लगी थी DRG-बस्तर फाइटर्स की ड्यूटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में SP भावना गुप्ता और एडिशनल SP ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारियों ने मतदान ड्यूटी में तैनात जवानों का जोरदार स्वागत किया। चुनाव ड्यूटी में DRG और बस्तर फाइटर के जवानों की तैनाती की गई थी, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं। जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया। इस दौरान SP भावना गुप्ता सब्जी सर्व करती दिखीं तो एडिशनल SP ओम चंदेल ने जवानों को गुलाब जामुन खिलाया।अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे। नक्सल ऑपरेशन के लिए निकलेंगे जवान SP ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव सुने। छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गए हैं। सभी जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल इकाई वापस हो जाएंगे। नारायणपुर के जवानों की मतदान केंद्रों में तैनाती लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए। शाम तक भीषण गर्मी में मतदान कार्य जारी रहे, जिसमें जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। जिला जीपीएम में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों की मतदान केंद्रों में तैनाती की गई थी। ये जवान पहले ही प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके थे। वहां होने वाले नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:41 pm

अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक जब्त:बिरसिंहपुर पाली वन परिक्षेत्र के परसौरा में वन विभाग ने की कार्रवाई

जिले के बिरसिंहपुर पाली वन परिक्षेत्र में वन विभाग की गश्त टीम ने अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक को जब्त किया है। जब्त ट्रक को पाली के रामपुर डिपो में खड़ा किया गया है। सोमवार की रात को वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। वन विभाग की टीम को परसौरा में गश्त करते समय ट्रक यूकलिप्टस ले जाते हुए दिखा। टीम ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर जांच में जुट गई। ट्रक चालक ने लकड़ी को लेकर वन विभाग की टीम को मौके पर कागज नहीं दिखाए। टीम ने ट्रक एमपी 20 एच बी 3337 को जब्त कर वन विभाग ने डिपो में खड़ा करवाकर कागज की जांच में जुटी रही। परिक्षेत्र अधिकारी सचिन कांत ने बुधवार को बताया कि ट्रक चालक लाल मणि यादव पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ट्रक में 10 घन मीटर लकड़ी लोड थी। लकड़ी को अमलई ले जाया जा रहा था। जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:41 pm

सुबह से गर्मी से बेहाल लेकसिटी, झुलसा रही धूप:उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 तो सलूंबर में 40 डिग्री सेल्सियस, बिजली बंद होने से लोग पसीना-पसीना हुए

गर्मी के तेवर उदयपुर में सुबह-सुबह ही तेज हो गए। सुबह निकली धूप भी चुभने लगी और धीरे-धीरे धूप झुलसाने वाली हो गई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे ही उदयपुर का अधिकतम तापमान 39 तो सलूंबर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सुबह की शुरुआत के साथ ही गर्मी का तेज असर दिखाई देने लगा है। उदयपुर शहर में सुबह से ही पसीने छूटने लगे और लोगों को गर्मी ने परेशान कर दिया। दिनभर तेज गर्मी के बीच बिजली बंद होने से लोग परेशान हो गए है। कई इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से इस गर्मी में लोगों के पसीने छूट गए है। बिजली गुल होने से पंखे, कूलर-एसी सब बंद हो गए और लोग गर्मी से बेहाल हो गए। उदयपुर शहर के केशवनगर, रूपसागर रोड, लवली इस्टेट आदि इलाकों में आज सुबह करीब पौने बारह बजे से बिजली बंद हो गई जिससे गर्मी में लोग परेशान हो गए। नीमचमाता में रात में छह घंटे बिजली बंदनीमचतामा इलाके में बीती रात को करीब छह घंटे से ज्यादा​ बिजली बंद रही जिससे लोग परेशान हो गए। क्षेत्रवासियों ने बताया की रात करीब साढ़े आठ बजे बिजली बंद हो जो देर रात तक बहाल नहीं हुई। गर्मी में लोग इस कदर परेशान हुए कि अपनी छतों पर आए लेकिन कोई राहत नहीं मिली। क्षेत्रवासी राजकुमार ने बताया क इस संबंध में बिजली निगम के मधुवन और फतहपुरा में संबंधितों को कई बार कॉल किया लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:39 pm

मथुरा में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 14 श्रद्धालु:राजस्थान से आए थे, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत, सभी अस्पताल में भर्ती

मथुरा में राजस्थान से आए श्रद्धालु खराब खाना खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। यहां के गोविंद नगर इलाके में बिरला धर्मशाला के पास एक रेस्टोरेंट में सभी श्रद्धालुओं ने खाना खाया था। इसके बाद धर्मशाला में पहुंचते ही श्रद्धालुओं को उल्टी-दस्त की परेशानी होने लगी। जिसके बाद उन्हें वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय भर्ती में कराया गया। फिलहाल सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं। राजस्थान के चुरू से आए थे श्रद्धालुराजस्थान के चुरू और सीकर से श्रद्धालुओं का एक दल मथुरा-वृंदावन घूमने आया था। करीब डेढ़ सौ लोगों के इस दल के सदस्य मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके की बिरला मंदिर के समीप बिरला धर्मशाला में रुके। जहां इनकी तबीयत सोमवार की देर रात खराब हो गई। रेस्टोरेंट में पनीर खाने से हुए बीमारबिरला धर्मशाला में रुके श्रद्धालुओं में से 25 लोगों ने मंगलवार की रात को पास ही स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना खाया। जिसमें उन्होंने पनीर की सब्जी भी खाई। यह श्रद्धालु खाना खा कर धर्मशाला पहुंचे। जहां देर रात इनकी तबीयत खराब होना शुरू हो गई। जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया भर्तीश्रद्धालुओं को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने की शिकायत हुई। रात को स्थानीय स्तर पर दवा ली। लेकिन जब मंगलवार की सुबह तक कोई फायदा नहीं हुआ, तो इनमें से 13 महिलाओं सहित 14 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां इन सभी को भर्ती कर लिया गया। यह श्रद्धालु हुए बीमारजिला संयुक्त चिकित्सालय में लाए गए श्रद्धालुओं में 60 वर्षीय बेतासी, 45 वर्षीय ओम कुमार, 50 वर्षीय मंजू देवी, 60 वर्षीय सरला देवी, 37 वर्षीय सरोज ठाकुर, 75 वर्षीय सूर्या, 70 वर्षीय सविता, 80 वर्षीय भानु, 65 वर्षीय आनंदी, 50 वर्षीय गीता और 50 वर्षीय बाल कुमारी हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया। श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहरजिला संयुक्त चिकित्सालय लाए गए श्रद्धालुओं का डॉक्टरों ने इलाज किया। अस्पताल के चिकित्सक शशि रंजन ने बताया कि इन सभी ने पनीर खाया था। जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 12:39 pm

Chardham Yatra 2024: ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन के लिए मारामारी, हरिद्वार में पंजीकरण के उमड़ी भीड़, हंगामा

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अब ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी मारामारी शुरू हो गई।

अमर उजाला 8 May 2024 12:38 pm

Korba: पेड़ पर चढ़ा भालू, रेस्क्यू करने के लिए वनकर्मी पूरे दिन करते रहे मशक्कत, मिली कामयाबी

कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अतंर्गत सरगबुंदिया सर्किल में भालु व चीतल सहित अन्य वन्यजीवों की भरमार है, जो जंगल के भीतर स्वतंत्र विचरण करते हैं। कई बार वन्यजीव भोजन व पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं

अमर उजाला 8 May 2024 12:38 pm

VIDEO : भुंतर में खोखण स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

भुंतर में खोखण स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

अमर उजाला 8 May 2024 12:36 pm