Dehradun Crime : देहरादून में सरेआम लड़की से छेड़छाड़, डंडे और बेसबाल बैट से दोस्तों को पीटा- पुलिस ने कही यह बात

पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ छेड़छाड़ की जबकि उसके दोस्तों को बुरी तरह पीट दिया। किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से निकले। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जागरण 9 May 2024 9:53 pm

कर्मचारी ने बिल में की हेराफेरी, मालिक को लगाई आठ लाख की चपत

तेलीपारा में रहने वाले आशीष मित्तल व्यवसायी हैं। मेडिकल कांप्लेक्स में उनकी मेडिकल एजेंसी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके संस्थान में कोडापुरी निवासी योगेश कुमार कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था। उसका काम मेडिकल स्टोर संचालकों से आर्डर लेकर बिल तैयार करना था।

दैनिक जागरण 9 May 2024 9:48 pm

स्वास्थ्य अधिकारी हर हफ्ते 3 अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण:मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली अफसरों की बैठक, बोले-AIIA खोलने के लिए की जाएगी पहल

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को मंत्रालय महानदी भवन में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अस्पतालों में दवाइयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों के लिए सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जनहित में आवश्यक उपकरणों की खरीदी सीजीएमएससी के अलावा जैम पोर्टल से भी की जा सकेगी। मंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, प्रदेश के सभी अस्पतालों में टीबी की दवाइयां उपलब्ध कराए और शासकीय अस्पतालों के अधूरे निर्माण कार्य जल्द ही सीजीएमएससी के माध्यम से पूर्ण किए जाएं। विभागीय अधिकारी करेंगे हर सप्ताह 3 अस्पतालों का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को हर सप्ताह 3 अस्पतालों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि, वे आयुष्मान भारत योजना और शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों को शत-प्रतिशत मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित करें। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने के लिए की जाएगी पहल मंत्री जायसवाल ने कहा कि, प्रदेश में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। मरीजों के हितों को देखते हुए रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की पहल की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इनोवेशन स्कीम्स, ड्रोन डिलीवरी जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने की बात कही है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में भी त्वरित और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में ये रहे मौजूद इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, विशेष सचिव चंदन कुमार, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर, आयुष की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा और सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई मौजूद थीं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:48 pm

'राहुल गांधी रणछोड़ दास, अमेठी की बजाय वायनाड क्यों गए?':बुरहानपुर में बोले पूर्व CM शिवराज- देश में 3 करोड़ लखपति बहनें बनाई जाएंगी

बहुत दिनों से आपकी याद आ रही थी। तुमने बुलाया और मामा चले आए। जनता की सेवा भगवान की सेवा है। लोगों की स्थिति को बदलने के लिए योजना बनाई गई थी। बचपन से बेटा, बेटियों के बीच भेदभाव होते देखा। पीड़ा होती थी। बेटा बेटी के बीच भेद क्यों। बेटियों को बोझ न माने, वरदान समझें। मोहन जी ने मेरी योजना को जारी रखने का फैसला किया है। अगला संकल्प लखपति बहना बनाने का है। इसका मतलब है साल में एक लाख रूपए आमदनी गरीब बहन की भी हो। देश में 3 करोड़ लखपति बहनें बनाई जाएंगी। जीने का हक, मुस्कुराने का अधिकार है। हमारी सांसें सशक्तिकरण पर समर्पित है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार शाम खकनार में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आयोजित सभा में कही। पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल बाबा तुमने हमेशा-हमेशा के लिए कांग्रेस को कलंकित करने का काम किया है। राहुल गांधी को यह नहीं मालूम कि केला पेड़ में ऊपर लगता है कि जमीन के नीचे लगता है। वह आलू डालकर सोना निकाल देते हैं। ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए क्या। बाजार में मटका भी देखकर खरीदते हैं कि कहीं फूटा तो नहीं फिर प्रधानमंत्री चुनने के लिए क्या करेंगे। सब देखेंगे की नहीं। कांग्रेस, ईंडी गठबंधन ने कोई प्रधानमंत्री घोषित किया है क्या। उन्होंने कहा- राहुल गांधी अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों गए, क्योंकि वह रणछोड़ दास हो गए हैं। ऐसे नेता जिसे खुद के जीतने का भरोसा नहीं वह कांग्रेस को चुनाव जिता सकते हैं क्या। कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा ऐसा है ईंडी गठबंधन। मामा भी दिल्ली जाने वाला है। पीछे से ज्ञानेश्वर पाटिल को भी धक्का लगाता रहेगा। आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारत में विरासत टैक्स लगना चाहिए क्या? उन्होंने कहा एक हैं सैम पित्रोदा अंकल। वह पहले स्व राजीव गांधी के सलाहकार रहे, अब राहुल बाबा के गुरू हैं। वह रंग भेद की बात करते हैं। भारत में विरासत टैक्स लगना चाहिए क्या? विरासत टैक्स का मतलब है सरकार आपकी 55 प्रतिशत संपत्ति का हिस्सा जब्त कर लेगी। 45 प्रतिशत ही मिलेगा। आप अपनी मेहनत की कमाई सरकार को लूटने दोगे क्या। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस के जमाने में 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा मिलता था। तब ट्रैक्टर खींच ले गए, मोटर साइकिल ले गए। हमने जीरो परसेंट ब्याज तय किया। सामने जो स्टेट हाईवे है उसकी घोषणा भी मैंने की थी। हम जनता की जिंदगी बदलने का काम करते हैं। किसान सम्मान निधि दी। मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी पैसा दे रहे हैं। यह आपकी जिंदगी बदलने का अभियान है। गरीबों को 3 करोड़ पक्के मकान सरकार बनाएगी। बोले- भूमिकाएं बदलती रहती हैंशिवराज सिंह चौहान ने कहा- भूमिकाएं बदलती रहती हैं। पार्टी काम लेती है। 4-4 बार पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। मैं भगवान से क्या मांगता हूं। मैं कहता हूं कि मुझे बल, बुद्धि भी नहीं चाहिए। मरने के बाद स्वर्ग में जाकर क्या करूंगा। मुझे मुक्ति भी नहीं चाहिए। मैं चाहता हूं कि भगवान मरने के बाद फिर इस जनता के बीच जन्म देना ताकि लोगों की तकलीफें दूर करने का काम कर सकूं। आपने विधानसभा चुनाव में नेपानगर और बुरहानपुर दोनों सीटें जिताई। अब लोकसभा चुनाव है। हम इसमें 3 चीजें देखते हैं। दो ही पार्टी है एक भाजपा एक कांग्रेस। कांग्रेस में कोई दम बची है क्या? अयोध्या में भव्य मंदिर बना। सबको खुशी हुई की नहीं। बहनें दीपक जला रही थी। रंगोली बना रही थी। बम फटाके फोड़े जा रहे थे। पूरा देश खुशी में डूबा था, लेकिन एक पार्टी रो रही थी। कांग्रेस रो रही थी। कांग्रेस को भी निमंत्रण दिया था कि आओ भव्य राम मंदिर बन रहा है। जाना चाहिए था कि नहीं। कांग्रेस ने कहा हम नहीं जाएंगे। जो रामलला के दर्शन करने से इनकार कर दे उनको वोट देना चाहिए क्या। जबकि वहां अंसारी बंधु आए थे, जिन्होंने केस लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की खोपड़ी में बैठ गई मंथरा। जब तक सूरज, धरती रहेगी यह लिखा रहेगा कि कांग्रेस रामलला के दर्शन के लिए नहीं गई।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:48 pm

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की होगी जोरदार बिक्री,ज्वेलर्स लाए आकर्षक ऑफर

Gold Silver Rate in Patna Bihar: अक्षय तृतिया के दिन राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की जमकर खरीदारी होने वाली है. इसे लेकर पटना के सर्राफा बाजार भी तैयार हैं.सोने चांदी की खरीददारी करने के लिए दुकानों में लोग पहुंचने लगे हैं. अक्षय तृतीया पर लोग सोना खरीदना बेहद ही शुभ मानते हैं. सर्राफा कारोबारी ग्राहकों के मूड को भांपते हुए अच्छे व्यापार की उम्मीद में अपने दुकान के बेहतरीन ऑफर्स का विभिन्न माध्यमों से खूब प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

न्यूज़18 9 May 2024 9:45 pm

दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत:पति कोटा रेफर; एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित चतुर्भुज मंदिर की घटना

अज्ञात कारणों के चलते श्योपुर के मुक्तिनाद नगर निवासी एक दंपती ने एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित प्रसिद्ध चतुर्भुज जी मंदिर पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्होंने फोन करके अपने परिवारजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन जब तक उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुरुष की हालत भी बेहद नाजुक है, जिसे जिला अस्पताल से कोटा शहर के लिए रेफर किया गया है। बताया गया है कि शहर के मुक्तिनाद नगर श्योपुर निवासी निर्मला शर्मा और उनके पति ब्रज सुंदर शर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। महिला निर्मला शर्मा की मौत हो गई जबकि, उसके पति ब्रिज सुंदर शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:45 pm

लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन नाले में मिला युवक का शव:नशे के चलते गिरा, भाई ने की शिनाख्त

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास नाले में बुधवार रात एक युवक गिर गया। किसी के न देख पाने से उसकी उसमें डूबकर मौत हो गई।बाजारखाला पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में होने के चलते हादसा हुआ है। गुरुवार का भाई रात में उसके घर न पहुंचने पर खोजते हुए पहुंचा था। जिसने उसकी शिनाख्त की। पत्नी के मायके जाने के बाद से रहता था अकेलेऐशबाग निवासी अजय ने बताया कि भाई सरवन (35) टिन शेड बनाते थे। बुधवार को घर से काम पर निकले थे, लेकिन देर रात तक घर लौटे।रेलवे स्टेशन के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर जानकारी की। जिसमें पता चला शव भाई सरवन का था। सरवन की नशे की लत के चलते ही काफी समय पहले उनकी पत्नी अलग रहने लगी थी।इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि परिजनों ने ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:44 pm

MP High Court: मतदान अनिवार्य किए जाने की मांग संबंधी जनहित याचिका निरस्त, मप्र हाई कोर्ट ने अभ्यावेदन प्रस्तुत करने किया स्वतंत्र

मप्र हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि मतदान करना है या नहीं, यह नागरिकों की स्वतंत्रता का विषय है। हाई कोर्ट ने मतदान अनिवार्य किए जाने की मांग संबंधी जनहित याचिका निरस्त कर दी।

दैनिक जागरण 9 May 2024 9:43 pm

गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से कूदकर बच्ची ने दी जान:पेड़ से आम तोड़ने पर मालिक ने की शिकायत तो पिता ने लगाई थी डांट

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में 10 साल की बच्ची ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। कहा जा रहा है कि बच्ची ने पेड़ से आम तोड़ लिया था। पेड़ मालिक शिकायत करने उसके घर पर पहुंच गया। जिसके बाद पिता ने उसको डांट दिया और फिर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये घटनाक्रम गुरुवार दोपहर का है। वेव सिटी थाना क्षेत्र में एलआईजी बिल्डिंग सेक्टर-5 में रंजीत का परिवार किराए पर रहता है। रंजीत पेंटर का काम करते हैं। रंजीत के घर के पास ही सोसाइटी में आम का एक पेड़ लगा हुआ है। रंजीत की 10 वर्षीय पुत्री वासु गुरुवार दोपहर को इस पेड़ से कुछ आम तोड़ लाई। पेड़ मालिक इसकी शिकायत करने के लिए वासु के घर पहुंचा। जिसके बाद रंजीत ने बेटी को डांट दिया और आइंदा ऐसा नहीं करने को कहा। ये डांट वासु को इतनी नागवार गुजरी कि वो बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूद गई। बच्ची के नीचे गिरने की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल पर दौड़े। उसको तुरंत नजदीक के इंडो-जर्मन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्ची के परिजनों ने फिलहाल किसी तरह की कोई शिकायत थाने में नहीं दी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:42 pm

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण:मंडी समिति में ईवीएम की सुरक्षा देखी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी देखा

उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने नवीन मंडी समिति पहुंच कर आगरा लोकसभा के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम तथा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी विधानसभावार,86- एत्मादपुर,87- आगरा छावनी,88- आगरा दक्षिण,89- आगरा उत्तर आदि के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों की जानकारी ली। उन्होंने नवीन मंडी परिसर में स्थापित किए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी की लाइव पोजीसन चैक कर देखी। नवीन मंडी परिसर का साइट प्लान देखकर दिशा निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 18- आगरा लोकसभा के जलेसर विधान सभा की ईवीएम के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि उक्त विधानसभा की ईवीएम को जनपद एटा में सुरक्षित जमा कराया गया है।इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय ने उपस्थित प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से वार्ता की। उनके लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां से वह 24 घंटे विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी लाइव देख सकते हैं । दिन में भौतिक रूप से भी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निरीक्षण कर सकते हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश पास जारी करने तथा सभी आगंतुकों की तथा वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के कड़े निर्देश दिए।निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एडीएम (वि./रा.) शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, पूजा अमरोही, सुरेश चंद कर्दम सहित प्रत्याशी तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:37 pm

अखिल भारतीय पाल महासभा का सम्मेलन:51 दूल्हे-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधेंगे, परिजन विवाह स्थल पहुंचे

अखिल भारतीय पाल महासभा के विवाह सम्मेलन में शुक्रवार को 51 दूल्हे-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं और प्रदेशभर से मेहमान भोपाल पहुंचे चुके हैं। सम्मेलन बिट्‌टन मार्केट में आयोजित किया जा रहा है। 51 दूल्हों की बारात शुक्रवार शाम 4 बजे शैतान सिंह चौराहे से प्रारंभ होगी, इसके लिए ऊंट और रथ भी मंगा लिए गए हैं। दूल्हें ऊंट पर बैठकर निकलेंगे, तो दुल्हन रथ पर। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले वर-वधु परिवारों के रुकने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों से करीब 15 हजार पाल, बघेल, धनगर, गायरी समाज के लोगों के सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पाल ने बताया कि बारात शाम 4 बजे शैतान सिंह चौराहा शाहपुरा से प्रारंभ होगी और कैंपियन स्कूल, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर, वंदे मातरम चौराहा होती हुई विवाह स्थल बिट्टन मार्केट चौराहा पहुंचेगी। बारात में दो और चार पहिया वाहन भी शामिल होंगे। बारात का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:37 pm

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, एक नक्सली ढेर:डिविजन कमेटी की दो राज्यों को ऑपरेट करने वाला कैंप ध्वस्त, हथियार और विस्फोटक सामान बरामद

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के हाथीगांव अभ्यारण्य में डेरा जमाकर बैठे नक्सली 13 मई को ओडिशा में होने वाले चुनाव में उत्पात मचाने की रणनीति बना रहे थे। नवरंगपुर जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। कैंप से कई विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है। दरअसल, उदंती अभारण्य इलाके में शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा गांव के सीमा से लगे ओडिशा के हाथीगांव रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में डीजीएन कमेटी के बड़े कैडर के नक्सली नेताओं के कैंप में होने की सूचना ओडिशा पुलिस को मिली थी। गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी सूचना पर नवरंगपुर जिले के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की दो कंपनी बुधवार देर रात ऑपरेशन पर निकली। गुरुवार सुबह सीमा इलाके में अपनी सर्चिंग जारी रखा था। तभी पेड़ की आड़ में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। फिर नक्सली जंगल की आड़ भाग खड़े हुए। कोरापुट डीआईजी चरण सिंह मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि, नक्सली को आत्मसमपर्ण के लिए कहा गया, पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दिया। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। नक्सली शव और हथियार बरामद जिसके बाद इलाके की सर्चिंग की गई। जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव मिला है। जिसकी पहचान की जा रही है। मावोवादी के डेरा से 6 टिफिन बम, एसबीएमएल, देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 बंडल बिजली के तार, 10 बैटरी, साहित्य, वर्दी, दवा समेत किराना समाना और कई दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है। इसी ठिकाने से दो राज्यों को ऑपरेट करता था डिविजन कमेटी ओडिशा पुलिस के सूत्र बताते हैं कि, डीजीएन का चीफ जयराम गुड्डू इसी स्थान से 5 एरिया कमेटी को ऑपरेट कर रहा था। सेक्टरी सुनील, सत्यम गावड़े, अनिला, जग्गू जैसे कमांडर कैडर इसी के अंडर में सक्रिय हैं। बस्तर में खाए मात के बाद नक्सलियों के कई एरिया कमेटी लेवल के नए चेहरे कमांडर की भूमिका में सक्रिय थे। कहा जाता है कि उदंती अभ्यारण्य इलाके में 25 अप्रैल से पहले गांवों में बैठक कर जिस तरह से मतदाताओं के भय पैदा किया था, उसी तर्ज पर हाथी गांव एरिया में गतिविधियां को अंजाम दे रहे थे।चुनाव के पहले कैंप को उखाड़ ओडिशा पुलिस को नक्सली विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। हमले के बाद पैटर्न चेंज किया था, इसलिए बच निकले सूत्र बताते हैं कि बड़े कैडर के नक्सली नेता के इस कैंप को 40 से भी ज्यादा मावोवादियों ने 4 लेयर में घेर रखा था। जैसे ही जवानों की आने की आहट मिली नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। शुरुआत में 8 से 10 जगह से फायरिंग हुई, लेकिन 15 मिनट में फायरिंग करने वालों की तादात तीन गुना बढ़ गई। बस्तर में संत्री के फेलवर से खाए मात के बाद नक्सलियों ने कैंप की सुरक्षा और संत्री के पैटर्न में बदलाव किया है। घटना के बाद बदले पेटर्न की जानकारी जुटाने में पुलिस टीम लग गई है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:35 pm

Sam Pitroda: 'राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा गुरु घंटाल', ये क्या कह गए रविशंकार प्रसाद; सियासी बवाल तय!

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान पर सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया है। भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा गुरु घंटाल हैं और उन्हें जो सिखाते हैं वही सीखते हैं।

जागरण 9 May 2024 9:33 pm

अम्बेडकरनगर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती:लोग बोले- उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए, उनके बताए रास्ते पर चलने से देश का भला होगा

अम्बेडकरनगर में महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और महाराणा प्रताप की जय जयकार किए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप युग-युगांतर तक याद किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह ने मां भारती के अमर सपूत, अद्भुत सेनानायक, अद्वितीय योद्धा, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी हुंकार, भारत के महानायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप द्वारा जो बलिदानी दिया गया। वह जीवन युग-युगांतर तक राष्ट्र उपासना के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराणा राणा प्रताप मेवाड़ राज्य के 13वें राजा थे और अपने साहस और सूझबूझ के कारण 35 साल तक राज किए। हमें सीख लेनी चाहिएडॉ रजनीश सिंह ने कहा कि हम सबको महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर समाज और देश का भला हो सकता है। महाराणा प्रताप की जीवन के कुछ ऐसे किस्से रहे। जो हर युवा में जोश और देश प्रेम भर देंगे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:32 pm

सोनभद्र में लोकसभा नामांकन के लिए 9 लोगों ने खरीदा-पर्चा:दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 लोगों ने खरीदा पर्चा

सोनभद्र जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित लोकसभा नामांकन कक्ष से 9 लोगों ने पर्चा खरीदा। वहीं, विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन के लिए दो लोगों ने 5 सेट में नामांकन पत्र खरीदा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में तैनात कार्मिकों को निर्देशित किया। नामांकन पत्र लेने के लिए आए लोगों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं, नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध बनाए रखे गए। इन-इन लोगों ने की नामांकन पर्चे की खरीदारी लोकसभा चुनाव के लिए सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राम शिरोमणि एक सेट में, समाजवादी पार्टी से छोटेलाल खरवार चार सेट में, निर्दल से मुनिया देवी दो सेट में, जनता क्रांती पार्टी से चंद्रिका प्रसाद दो सेट में, बहुजन समाज पार्टी से धनेश्वर दो सेट में, एआईएम पार्टी से संजीव कुमार घुसिया दो सेट में, समाजवादी पार्टी से परमेश्वर दयाल दो सेट में, विश्वकल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से अरविंद एक सेट में, मूल निवासी अधिकार पार्टी से पप्पू एक सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। इसी तरह विधानसभा उप निर्वाचन दुद्धी के लिए समाजवादी पार्टी से विजय सिंह चार सेट में तथा निर्दल के रूप में रमाकांत ने एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:27 pm

Jharkhand Politics: आलमगीर आलम पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस को किस बात का इंतजार? जानें क्या है शीर्ष नेतृत्व की राय

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ एक्शन के लिए कांग्रेस में माहौल बनना शुरू तो हुआ लेकिन पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं होगा। मामले पर अधिकृत तौर पर कोई बोल नहीं रहा लेकिन सूत्रों के अनुसार ऐसे मामलों में स्टैंड यही है कि जब तक आरोप सिद्ध नहीं होता तबतक कोई कार्रवाई नहीं होगी।

जागरण 9 May 2024 9:24 pm

खरखौदा पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा:समलैंगिक संबंधों के चलते की गई थी गला दबाकर दोनो की हत्या

मेरठ खरखौदा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए डबल मर्डर का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। दोनों युवकों की हत्या की वजह समलैंगिक संबंध सामने आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक डांस पार्टियों में लड़की बनकर डांस करते थे। तभी आरोपियों से संबंध हो गए मृतक युवक के मोबाइल में आरोपियों का अश्लील वीडियो था। मृतक वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। इसी के चलते आरोपियों ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से मोबाइल भी बरामद कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। बुधवार देर शाम खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव पांची स्थित राजू त्यागी के बाग में डबल मर्डर की सूचना पर हड़कंप मच गया था। बाग के मालिक द्वारा सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वही डबल मर्डर की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक युवकों की पहचान मनोज 18 वर्ष पुत्र नरेश नई निवासी गांव बिजौली और मोंटी 24 वर्ष पुत्र तिलक निवासी गांव नरहेडा के रूप में होने के बाद एसएसपी ने तीन टीमों का गठन करने के बाद हत्या का खुलासा जल्द करने की बात कही थी। पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि दोनों युवकों की हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक दोनों युवक डांस पार्टी में लड़की बनकर करते थे इसी दौरान आरोपी अंकुश और नवीन से मृतकों की दोस्ती हुई थी। मृतक शादी का कर रहे थे विरोध अंकुश का रिश्ता होने पर मोंटी विरोध कर रहा था और खुद शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से मृतक युवक मोंटी का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक, आरोपियों का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी अंकुश और नवीन ने समलैंगिक संबंध छुपाने के लिए दोनो की हत्या की थी। पुलिस को मृतक के मोबाइल से कुछ अश्लील वीडियो भी बरामद हुई हैं। पुलिस अंकुश और नवीन को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में जुटी हुई है। मुखबिर की सूचना पर कैली गांव के जंगल से गिरफ्तार आरोपी अंकुश पुत्र रंजीत और नवीन पुत्र सोमपाल खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित गांव कैली के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल के निकट गांव पांची से गिरफ्तार किया है। बेल्ट से गला घोटकर की थी हत्या आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपियों की मृतक युवकों से मुलाकात एक प्रोग्राम के दौरान मेरठ में हुई थी। आरोपी अंकुश ने मोंटी और आरोपी नवीन की मनोज से समलैंगिक संबंधों की बात सामने आई है। बातचीत करने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने दोनों मृतक युवकों को बातचीत के लिए बुलाया था, और दोनों को काफी देर तक समझाया लेकिन जब नहीं समझे और मोबाइल में मौजूद वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे तो दोनों की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:24 pm

सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली वाहन रैली:केसरिया साफा पहनकर निकली युवतियां; कल शहर में निकलेगी शोभायात्रा, तैयारियां पूरी

शाजापुर में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह अंतर्गत गुरुवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने वाहन रैली निकाली। वाहन रैली में ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति केसरिया साफा पहनकर बड़ी संख्या में वाहनों पर निकलीं। शुक्रवार को ब्राह्मण समाज भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा भी निकालेगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वाहन रैली एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर टंकी चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, महूपुरा, किलारोड़, आज़ाद चौक, नई सड़क, बस स्टैंड, ट्रैफिक पाइंट से एबी रोड़ से भगवान श्री परशुराम मंदिर दुपाड़ा रोड़ पर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, पुरुष व युवा शामिल रहे। रैली चामुंडा टेकरी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर पहुंची। जहां समाजजनों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की महा आरती की गई। सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने समाजजनों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। सर्व ब्राह्मण समाज मीडिया प्रभारी मोहित व्यास ने बताया कि शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शाम चार बजे श्री बालवीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर धानमंडी, किलारोड, आजाद चौक, नईसड़क, फब्बारा चौराहा, काछीबाड़ा, मगरिया, सोमवारिया होकर वापस श्री बालवीर हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। सुबह होगा हवन पूजनभगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह दुपाड़ा रोड स्थित चामुंडा टेकरी पर भगवान श्री परशुराम का पूजन अभिषेक कर हवन किया जाएगा। इसके लिए परशुराम जी के मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा कर रंग-रोगन कराया गया है। समाजजनों में जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्री बालवीर हनुमान मंदिर सोमवारिया में शोभायात्रा के समापन के के बाद समाजजनों के लिए भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें समाजजन भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर की पुष्पवर्षागुरुवार को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर सर्व ब्राह्मण समाजजनों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई। दरअसल वाहन रैली जब महाराणा प्रताप चौराहा पहुंची तो यहां पर कुछ समय के लिए वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के सम्मान में रैली रुकी और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर उन्हें याद किया गया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:23 pm

लखनऊ में मोबाइल दुकानदार ने खाया जहर:पार्टनर के 25 लाख रुपये का माल ले जाने से था परेशान

लखनऊ के सरोजनीनगर निवासी मोबाइल दुकानदार सोनू पांडेय (35) ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।परिजनों का आरोप है कि सोनू पार्टनर के 25 लाख रुपये रुपये का सामान लेकर भाग जाने से परेशान थे। छह माह से कोई पता न चलने से अवसाद की स्थित में आ गए थे। हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दोस्त के कहने पर मोबाइल की दुकान में लगाए थे पैसे सरोजनी नगर के गौरी निवासी सोनू पांडेय के बहनोई प्रमोद तिवारी ने बताया कि सोनू प्राइवेट नौकरी करता था। कृष्णानगर बल्दीखेड़ा में निवासी दोस्त के कहने पर उसकी से साथ मिलकर मोबाइल की दुकान खोली। जिसमें 25 लाख रुपये लगाए थे।दोस्त ने दुकान से मुनाफा होने की बात कह दीपावली तक सब पैसा अदा हो जाने की बात कही थी, लेकिन दीपावली आने के बाद कहा कि फायदा नहीं हो रहा है।चार नवंबर के बाद से दुकान बंद कर दी और मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। सोनू के घर पहुंचने पर किसी ने सही जवाब नहीं दिया।उसके न मिलने से सोनू परेशान रहने लगा। इसी के चलते बुधवार रात सोनू ने जहर खा लिया। उल्टी होने पर पत्नी पत्नी उर्मिला को जानकारी हुई।वह पास के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनू की मौत से पत्नी बेटे राघव और मानसी के भविष्य को लेकर चिन्तित है। बैंक से लोन लेकर रुपये लगाए थेपरिजनों का कहना है कि सोनू ने बैंक से लोन लेकर दुकान में पैसा लगाया था। पार्टनर द्वारा सहयोग न करने से बैंक की किश्त भी समय पर जमा नहीं हो पा रही थी। पीड़ित पक्ष ने अभी तक नहीं दर्ज कराई शिकायतएडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के मुताबिक पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की जानकारी पर पता लगाने पर सामने आया कि सोनू ने साथी के साथ 25 लाख रुपये लगाकर दुकान खोली थी।जिसमें उसको सिर्फ पांच लाख रुपये ही वापस मिले। दोस्त के विषय में जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:22 pm

कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन:बोले- इस चुनाव में ऐसी आंधी आएग, जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन हवा उड़ जाएगा

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कुशीनगर से अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की इस चुनाव में ऐसी आंधी आएगी। जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन के लोग हवा उड़ते नजर आयेंगे। किसी का कहीं पता नहीं चलेगा। पार्टी बनाने के बाद टिकट के लिए पहले इंडी गठबंधन और फिर बीएसपी का दरवाजा खटखटाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जब कहीं से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पडरौना नगर से जुलूस के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य रविंद्रनगर मुख्यालय पहुंचे और तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की कुशीनगर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है और इसलिए कुशीनगर के जनता की मांग पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन किया है। हमारा पहले भी नारा था की विकास किया है, विकास करेंगे। जन जन का सम्मान करेंगे। उसी नारे तहत चुनाव लड़ रहा हूं। निश्चित रूप से ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पूंजीपतियों का ऋण माफ कियाउन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने अपने पूंजीपतियों का जितना ऋण माफ किया है। उससे हर गरीब को काम भी मिल जाता। उन्होंने कहा की नीरव मोदी ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं। उसका 32 फीसदी पैसा ही उनका है, जबकि 68 फीसदी पैसा भाजपा नेताओं का है। स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके। इस चुनाव में ऐसा बवंडर उठेगा ऐसी आंधी आएगी जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन का हवा उड़ता नजर आएगा। कहीं किसी का पता नहीं चलेगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:20 pm

भिंड के मेला में दिखी सैलानियों की भीड़:झूला झूलने के लिए कतार में खड़े नजर आए युवक-युवती, सॉफ्टी खाकर उठाया लुत्फ

भिण्ड में पिछले एक महीने से शहर में आयोजित हो होने वाला ऐतिहासिक मेला अब अपने समापन की ओर पहुंच गया है। मेले का आनंद लेने के लिए इन दिनों काफी संख्या में सैलानी आ रहे हैं। गुरुवार को भिंड व्यापार मेला में सैलानियों की भीड़ रही। ग्रामीण मेला में जरूरत का सामान खरीदते दिखे। वहीं सबसे अधिक भीड़ झूला सेक्टर में रही है, जहां युवक-युवतियों समेत बच्चे ने झूला झूलकर मेला में रोमांचित होकर लुत्फ उठाया। बतादें कि मेला व्यापारियों द्वारा कलेक्टर व नपा प्रशासन से मेले की अवधि आगामी 13 मई तक किए जाने की मांग की थी, जिसके बाद उसे आगे बढ़ा दिया गया। इस बीच मतदान के चलते मेला व्यापारी संघ के सदस्यों ने सामूहिक रुप से मेला बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके तहत 6 और 7 मई को मेला परिसर में दुकानें नही खोली गई। इसके बाद 8 मई को मेला पुन: खोला गया। आयोजित हो रहे मेले में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, जो कहीं सॉफ्टी तो कहीं पापड़ों का लुत्फ उठाते हैं। इसके साथ ही मेला परिसर में लगी चौपाटी में भी भारी भीड़ दिखाई देती है, जहां मेला घूमने आए सैलानी चटपटी चाट से लेकर मिष्ठानों का आनंद लेते हैं। गुरुवार को मेला परिसर में काफी भीड़ दिखाई दी। दिन के समय गर्मी के चलते जहां मेले में कम लोग पहुचे तो वहीं शाम ढलते ही यहां सैकड़ों शहरवासी अपने परिजनों के साथ घूमने पहुंचे। रंगबिरंगे खिलौने और खानपान की दुकानों पर बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। मेले में झूला सेक्टर शाम ढलते ही अपनी रंग बिरंगी लायटिंग से चमक उठा, जहां घूमने पहुंचे सैलानी सेल्फी लेते नजर आए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:20 pm

चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक:सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

जिले के नगर परिषद जतारा निवासी नवीन कुमार गुरुवार को ट्रेन से इंदौर जा रहे थे। इस दौरान खरगापुर-टीकमगढ़ रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। घायल अवस्था में उन्होंने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। नवीन की तलाश करते हुए पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डायल 100 में पदस्थ आरक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर भोपाल कंट्रोल रूम से एक व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी। घायल व्यक्ति को जगह का पता नहीं था। टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर खरगापुर की ओर रेलवे ट्रैक पर तलाश की गई। इस दौरान रास्ते में 40 वर्षीय नवीन कुमार घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास पड़े मिले। तत्काल उन्हें उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी लगते ही उनके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। आरक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के पहुंचने पर नवीन का समान उन्हें सौंप दिया गया। फिलहाल नवीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को इंदौर के लिए वह घर से निकले थे। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि ट्रेन के गेट पर खड़े थे और इसी दौरान चक्कर आ गया। जिसके कारण वह नीचे गिर गए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:19 pm

Haldwani Violence : हल्द्वानी दंगों में कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, यह है पूरा मामला

सरकारी जमीन से अवैध मदरसा व नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान उपद्रव हो गया था। पुलिस-प्रशासन पर पथराव हुआ। उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में गांधीनगर बनभूलपुरा निवासी फईम भी शामिल था। इस मामले में फईम के भाई परवेज ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई की मौत उपद्रव में नहीं हुई।

जागरण 9 May 2024 9:18 pm

मिस यूनिवर्स ने किया ताजमहल का दीदार:शेन्निस पलासियोस ने 45 मिनट तक निहारा ताज, खूबसूरती की हुई कायल

मिस यूनिवर्स-2023 शेन्निस पलासियोस गुरुवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंची। वो करीब 45 मिनट तक ताजमहल में रहीं। जब उन्होंने मुख्य गेट से प्रवेश किया तो पर्यटकों की भीड़ उन्हें देखने कि लिए जुट गई। फैंस उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच मिस यूनिवर्स ने ताज की खूबसूरती को निहारा। मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस दोपहर को ताजमहल पहुंची इस दौरान पर्यटन पुलिस के साथ-साथ थाना ताजगंज पुलिस के जवान भी उनके साथ रहे। मिस यूनिवर्स ने ताज की खूबसूरती के साथ इतिहास को जानने में भी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने ताज के साए में जमकर फोटोग्राफी कराई। उन्होंने ताजमहल के कई फोटो भी लिए। इस दौरान पर्यटकों ने भी उनके साथ सेल्फी ली।मिस यूनिवर्स 2023' का खिताब अपने नाम करने वाली शेन्निस पलासियोस पहली निकारागुआन महिला हैं। इससे पहले वे कई खिताब जीत चुकी हैं। शेन्निस अपने देश की राजधानी में पली-बढ़ी हैं और एक अनुभवी प्रतियोगिता प्रतियोगी हैं। उन्होंने 2016 में अपनी सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत की, तब उन्होंने मिस टीन निकारागुआ 2016 का खिताब जीता। उन्होंने मिस वर्ल्ड निकारागुआ 2020 का भी खिताब जीता और 2022 में सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। वह शीर्ष 40 फाइनलिस्ट का हिस्सा थीं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:18 pm

रतलाम आए उज्जैन कमिश्नर व आईजी:चेक लिस्ट अनुसार तैयारियों से रहे अपडेट, विधानसभा चुनाव से अधिक हो मतदान ऐसा प्रयास करे

राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी लोकसभा चुनाव की अंतिम तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा करने उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता व आईजी संतोषकुमार सिंह रतलाम पहुंचे। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली। संभाग आयुक्त गुप्ता ने जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारी की एख-एक बिंदुओं पर समीक्षा की। आईजी सिंह ने कानून एवं व्यवस्था के के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। संभाग आयुक्त गुप्ता ने कहा कि अधिकारी सतत् रुप से चेक लिस्ट अनुसार तैयारियों से अपडेट रहें। आयोग के निर्देश अनुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाना है। गर्मी में अधिक तापमान के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जाए। मतदान केंद्र पर अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जाए। मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को उस स्थान पर रखा जाए जहां धूप सीधे मशीन पर नहीं आए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन से अधिक मतदान जिले में हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं। आईजी सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान तैनात की जाने वाली विभिन्न बटालियनों, सुरक्षा कंपनियों की उपलब्धता, प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों आदि की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक निर्वाचन संपन्न नहीं हो जाए तब तक अपना होमवर्क करते रहें, प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों की पुनः समीक्षा कर ले। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, एएसपी राकेश खाखा समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। मतदान प्रेरणा पटल पर किए साइन रतलाम आए उज्जैन संभाग आयुक्त गुप्ता तथा आईजी सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक के पश्चात लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रेरणा पटल पर अपने हस्ताक्षर किए। सबको मतदान करने का संदेश दिया। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने भी अपने हस्ताक्षर किए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:14 pm

जिले के कई गांवों में अचानक पहुंचे कलेक्टर:आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों का निरीक्षण किया, कमियां मिलने पर प्राचार्यों को फटकार लगाई

कलेक्टर संदीप जीआर. ने गुरुवार सुबह 11 से जिले के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कोटार्य, डीपीसी, तहसीलदार, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर जीआर. ने मनकारी, फुलारी ग्रामों का निरीक्षण किया। उमरया के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में सुचारु रूप से व्यवस्थाएं नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने कहा कि शाला में कोई भी पुरानी किताबें नहीं पाई जानी चाहिए, उन्हें शीघ्र ही बच्चों को वितरित कर पढ़ने का लाभ प्राथमिकता हो। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। साथ ही राजनगर ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र डुमरा और कृत्रिम गर्भाधान डुमरा और पंचायत भवन बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। डुमरा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में बच्चों की उपस्थिति न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उपस्थिति बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। अगले सप्ताह की टीएल बैठक में फोटोग्राफ दिखाकर ही समीक्षा की जाएगी। उपस्थिति कम होने पर प्राचार्यों पर कार्रवाई के निर्देशकलेक्टर संदीप जीआर.ने गौरिहार ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरहा में शाला प्रांगण में फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिये। स्वच्छता के लिए प्राचार्य को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उसकी जिम्मेदारी आप स्वयं लें। शाला में आयरन फोलिक एसिड के पैकेट मिलने पर जांच के आदेश दिए और शाला में डिस्प्ले स्क्रीन के बंद होने पर डीईओ और डीपीसी को फटकार लगाई और शौचालय का निरीक्षण करते हुए उन्हें स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए गए। स्कूलों में उपस्थिति कम होने पर संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जीआर.ने गौरिहार ब्लॉक के ग्राम बरहा गंगा पोखरिया में निरीक्षण करते हुए गहरी करण एवं पुनः सीमांकन के आदेश देते हुए चंदेलकालीन तालाबों के समान बंडिंग (मेड़बंदी) करवाने को कहा। ग्राम सिचहरी के बनियां तालाब का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार गौरिहार को गहरी करण एवं पुनः सीमांकन कराने के निर्देश दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरिहार में ताला बंद कक्षाओं को खुलवाकर उनकी जांच की। डीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाकर शाला के व्यवस्थाओं को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए गए और कम्प्यूटर लैब एवं प्रयोगशालाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए निर्देश दिए गए। गौरिहार ब्लाक के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास गौरिहार का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक कमरे खुलवाए गए एवं रसोई घरों और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर संदीप जीआर. ने हर मोड़ एक बरगद पेड़ का नारा देते हुए हर शाला में बरगद के पेड़ लगाने के आदेश दिए। अगले तीन दिवस में सारी पुराने किताबों बच्चों को वितरण करने के निर्देश दिए। शाला में पड़ी साईकिल के वितरण क्यों नहीं हुई इस संबंध में जानकारी ली। जो प्राचार्य काम नहीं कर रहे उन प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जीआर. ने जनपद पंचायत गौरिहार जाकर आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने के आदेश दिए। पेय जल हेतु पाइप लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचई को दिए साथ ही पीने के पानी की उपलब्धता को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:14 pm

डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है 10वीं की सेकंड टॉपर होनिशा:गरियाबंद जिले में 12वीं में 82.38% और 10वीं में 78.80% रहा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। गरियाबंद जिले की बेटी होनिशा साहू ने कक्षा 10वीं में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। डिप्टी कलेक्टर बनने के सपने संजोए होनिशा ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर जिले का भी नाम रौशन किया है। वहीं, कक्षा 12वीं में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धूमा के छात्र सतीश कुमार पटेल 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ गरियाबंद जिले में प्रथम स्थान पर रहे। जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.38 प्रतिशत एवं दसवीं का 78.80 प्रतिशत रहा। 12वीं का 82.38% और दसवीं का 78.80% रहा परिणाम जिले में कक्षा 12वीं में 5912 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5869 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शामिल विद्यार्थियों में से 1542 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 2793 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 500 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 431 रही। इस प्रकार 4835 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 603 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 82.38 रहा। सर्वाधिक 83.89 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही। वही 80.42 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 8045 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7899 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 7897 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इन विद्यार्थियों में से 2564 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 3130 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 529 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 379 रही। इस प्रकार 6223 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 1295 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 78.80 रहा। सर्वाधिक 82.49 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही वही 74.40 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे। जिला पंचायत सीईओ ने दी बधाई जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने होनिशा और उनके माता पिता को पुष्प गुच्छ भेंटकर इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत के अच्छे परिणाम आते है। दृढ़ निश्चय से किया गया काम निश्चित ही सफलता दिलाते है। इन्हीं का परिणाम हम सबके सामने है। उन्होंने होनिशा को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है होनिशा किसान परिवार की बेटी होनिशा के दृढ़ निश्चय और सफलता की ललक ने उन्हें प्रतिदिन 6-7 घंटा पढ़ाई करने को प्रेरित किया। जिसके फलस्वरूप मेरिट सूची में जगह बनाने का सपना पूरा हुआ। सिविल सर्विस परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बनकर देश सेवा की चाह रखने वाली होनिशा ने बताया कि माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने हमेशा उन्हें बेहतर पढ़ाई कर उच्च स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया। परिजन और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से बहुत प्रसन्न हु। मेहनत करते रहने से निश्चित तौर पर मन मुताबिक लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर कोई सफल हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का अधिक उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:12 pm

जीजा की नाक काटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:बहन के लव मैरीज करने से नाराज थे, अपहरण कर काटी थी जीजा की नाक, शेष आरोपियों की तलाश

बहन के लव दूसरी जाति के लड़के से लव मैरीज करने से नाराज होकर उन्हें झांसा देकर अपने साथ ले जाकर जीजा से मारपीट कर उसका नाक काटकर झंवर गांव में फेंक फरार हुए आरोपियों में से आखिरकार पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शेष तीन-चार आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र के कडूम्बा नाडा बडला निवासी 21 साल के सुनिल पुत्र कानाराम जाट और 20 साल के दिनेश पुत्र रामाराम जाट को झंवर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस लेकर आई है। मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीमें जुटी हुई है। बता दे कि 2 मई की रात को आरोपियों ने पाली के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में किराए के मकान में रह रहे चेलाराम ओर उसकी पत्नी बबली का अपहरण किया था और झंवर गांव ले जाकर चेलाराम से मारपीट कर उसका नाक काट दिया था। घर से भागकर की थी लव मैरीजबता दे कि जोधपुर जिले के झंवर गांव निवासी चेलाराम और बबली शादी करने की नीयत से घर से 20 मार्च को भाग गए थे। और 22 मार्च को गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में वैदिक आर्य मंडल ट्रस्ट विजयनगर में दोनों ने शादी कर ली और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। इधर लड़की के परिजनों ने 21 मार्च को झंवर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 30 मार्च को जयपुर से पुलिस उन्हें दस्तयाब कर झंवर थाने लाई। जहां पुलिस को दिए बयान में बबली ने चेलाराम के साथ शादी करने की बात बताते हुए उसके साथ जाने की इच्छा जताई थी। इस लव मैरीज से दोनों के परिवार खुश नहीं थे। दोनों को बहुत समझाया भी लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने बबली की इच्छा पर उसे चेलाराम के साथ भेज दिया था। देरी से उठने की बात पर पति से झगड़ा हुआ तो भाई को बुलाया5 अप्रेल को चेलाराम अपनी पत्नी बबली को लेकर पाली के इंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा। 2 मई को बबली 11 बजे उठी। इस बात को लेकर चेलाराम और उसमें बहस हो गई। यह बात बबली ने अपने भाई को फोन कर बता दी। 2 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपी चेलाराम के यहां इंद्रा कॉलोनी आए। उन्हें झांसा दिया कि परिवार के लोग उन्हें अपनाना चाहते है इसलिए दोनों झंवर गांव उनके साथ चलो। इस पर बबली को आरोपी बाइक पर और चेलाराम को कार से झंवर ले गए। जहां उससे मारपीट की और नाक काट फरार हो गए थे। आरोपी चेलाराम द्वारा उनकी बहन को भगाकर ले जाने से नाराज थे। कुछ दिन पहले पुलिस ने बबली को दस्तयाब किया था। जिसने अपने पिता के घर जाने की इच्छा जताई थी। इस पर पुलिस ने उसे उसके पिता के घर भेज दिया था। जोधपुर के हॉस्पिटल में चेलाराम का ऑपरेशन कर डॉक्टर ने उसका नाक लगाया। चेलाराम के भाई ने दी थी थाने में रिपोर्टघटना को लेकर पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में चेलाराम क भाई सूजाराम ने 3 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसका भाई चेलाराम पाली के इंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी पत्नी बबली के साथ रहता था। जिसका 2 मई की रात को झांसा देकर झंवर गांव निवासी सुनिल पुत्र कानाराम जाट, दिनेश पुत्र रामाराम जाट, रूपाराम पुत्र भलाराम जाट, हिराराम पुत्र नेनाराम जाट और एक अन्य ने अपहरण कर मारपीट की ओर झंवर गांव ले जाकर नाक काट दिया। आरोपियों को इस टीम ने पकड़ाट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी अनिता रानी, कांस्टेबल जस्साराम, विजयकुमार, पुखसिंह, श्रवण, जितेन्द्र और रामनिवास को पकड़ने में शामिल रही। साथ ही औद्योगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी, झंवर थानाप्रभारी मूलाराम चौधरी, डीएसटी पाली प्रभारी मनमंथ आढ़ा, झंवर थाने के कांस्टेबल प्रतापराम, नभसिंह, पंचाराम और कांस्टेबल सुरेश शामिल रहे। यह भी पढ़े : जोधपुर में ससुरालवालों ने काटी दामाद की नाक:हाथ-पैर तोड़े; लव मैरिज की थी, 70KM तक कार में पीटते हुए ले गए यह भी पढ़े : बहन से झगड़ा करने पर काटी थी जीजा की नाक:इंस्टाग्राम पर हुई थी युवती से दोस्ती, 2 साल चला था अफेयर, भागकर लव मैरिज की

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:10 pm

आजमगढ़ में प्रत्याशियों को जारी किया गया चुनाव चिन्ह​​​​​​​:किसी को हॉकी तो किसी को बाल आवंटित, निर्दल प्रत्याशी को मिला गन्ना

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा के उपरान्त जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये। आज उन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। लोकसभा 69-आजमगढ़ के रिटर्निंग आफिसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव को चुनाव चिन्ह कमल, समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव को चुनाव चिन्ह साइकिल, बहुजन समाज पार्टी से मशहूद सबीहा अंसारी को चुनाव चिन्ह हाथी, जनराज्य पार्टी से पारस यादव को चुनाव चिन्ह सीटी आवांटित हुआ है। वहीं निर्दल प्रत्याशी पंकज कुमार यादव को चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, निर्दल प्रत्याशी शशिधर को चुनाव चिन्ह बाल्टी, मौलिक अधिकार पार्टी से रविन्द्र नाथ शर्मा को चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, निर्दल प्रत्याशी विजय कुमार चुनाव चिन्ह आलमारी और मूल निवासी समाज पार्टी से महेन्द्र नाथ यादव को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल आवंटित किया गया। लालगंज में रामप्यारे को मिली चारपाई इसी के साथ ही 68-लालगंज के रिटर्निंग आफिसर द्वारा बहुजन समाज पार्टी से इन्दू चौधरी को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी से नीलम सोनकर को चुनाव चिन्ह कमल, समाजवादी पार्टी से दरोगा प्रसाद सरोज को चुनाव चिन्ह साइकिल, निर्दल प्रत्याशी सुष्मिता सरोज को चुनाव चिन्ह एअरकंडीशनर, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से बलिन्दर को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से गंगादीन को चुनाव चिन्ह बाल और हॅसिया एवं बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्यारे को चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित किया गया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:09 pm

मेंदोला की विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन:इंदौर में नोटा के समर्थन में जनजागृति रैली निकाली

इंदौर की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की नामवापसी के बाद पार्टी ने NOTA (None Of The Above) का ही बटन दबाने का अभियान छेड़ रखा है। गुरुवार शाम कांग्रेस ने नोटा के समर्थन में जन जागृति रैली निकाली। भाजपा विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी रमेश मेंदोला के विधानसभा क्षेत्र में परदेशीपुरा से पाटनीपुरा तक निकाली गई। रैली में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, महिला नेत्री शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। लोकतंत्र बचाओ समिति के बैनर तले निकाली गई रैली में नोटा के समर्थन में मतदान करने के की अपील की गई। नामवापसी के बाद पटवारी ने नोटा को बताया था विकल्प दरअसल अक्षय कांती बम के नामवापसी के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी इंदौर में किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगी। दलबदल के विरोध में नोटा ही हमारा विकल्प होगा। पार्टी हाईकमान ने भी यही निर्देश जारी किए हैं। पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के पास बीजेपी को सबक सिखाने के कई तरीके हैं। ये इंदौर की जनता को तय करना है। हम चुनाव का बहिष्कार करने के लिए नहीं कहेंगे। लेकिन नोटा का विकल्प हम सब के पास है। पटवारी के इस बयान के बाद से इंदौर में कांग्रेस लगातार नोटा के प्रचार- प्रसार में जुटी हुई है। बीजेपी पार्षद ने ऑटो से हटवाया था नोटा का पोस्टर कांग्रेस के नोटा अभियान के बीच बुधवार को का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा 1 के वार्ड 6 से पार्षद संध्या यादव का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में पार्षद यादव ऑटो रिक्शा के पीछे लगे नोटा अभियान के पोस्टर को हटाती नजर आ रही हैं। कांग्रेस ने इसे तानाशाही बताया था। वीडियो में पार्षद यादव ऑटो चालक से ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि “मोदीजी को वोट नहीं दोगे। ये नोटा क्या है। पार्षद के साथ मौजूद व्यक्ति ने भी कहा कि मोदीजी ने इतना कुछ किया है। दूसरे ऑटो रिक्शा में भी यदि पोस्टर लगे हों तो उसे हटाएं।” विजयवर्गीय ने बूथ कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा मतदान की दिला चुके हैं शपथ कांग्रेस के नोटा को वोट करने के अभियान के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को 11 लाख वोट से बीजेपी को जिताने की शपथ दिला चुके हैं। एक वीडियो में वे बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आज आप लोग संकल्प लेकर उठेंगे कि हमारे बूथ पर सबसे ज्यादा वोट पड़ेंगे। लोग कहें कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी तरह इंदौर की लोकसभा का उम्मीदवार भी जीत में नंबर वन है। ये रिकॉर्ड कोई बना सकता है तो वो हैं हमारे कार्यकर्ता। कुछ लोग नोटा का माहौल बना रहे हैं लेकिन हमारे शहर की जनता नकारात्मकता में पड़ने वाली नहीं है। जो नकारात्मकता फैलाता है उसे जनता बोरिया बिस्तर बांधकर रवाना कर देती है। और जो सकारात्मक काम करता है, जो नया सवेरा दिखाता है वही इस शहर का नेता बनता है। सुमित्रा महाजन जता चुकी हैं हैरानी अक्षय बम के बीजेपी में आने पर पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ताई ने हैरानी जताई थी। इस पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने ताबड़तोड़ बैठक बुलाई। जिसके बाद टारगेट दिया गया कि इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की लीड अब 11 लाख वोट की होना चाहिए। फिल्मी स्टाईल में कांग्रेस के बम की नामवापसी कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापसी वाले दिन 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया था। उनके साथ बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला और बीजेपी के नेता थे। बम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। फॉर्म वापस लिया और मेंदोला के साथ गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए। कुछ देर बाद कार में से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला के साथ अक्षय बम की सेल्फी वायरल हुई थी। ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:07 pm

अटेर में शराब की दुकान में चोरी:अज्ञात चोर शराब की बोतलें और नकदी ले गए, पुलिस ने की जांच शुरू

भिण्ड के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरा मोड़ के पास स्थित शराब के ठेके में किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करते हुए बड़ी तादाद में शराब की बोतलें चोरी कर ली गई हैं। वहीं अमायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोर के द्वारा घर में रखे हुए स्वर्ण आभूषणों की चोरी की गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी राघवेन्द्र पुत्र निरपत सिंह राजावत निवासी वार्ड 25 थाना अटेर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रैपुरा मोड़ पर उसकी शराब की लाईसेंसी दुकान है। बुधवार रात के समय कोई अज्ञात चोर वहां पर आया और दुकान का शटर खोलकर शराब की चोरी कर ले गया है। इसके साथ ही दुकान के गल्ले में रखे हुए 27 हजार रूपये नकदी भी चोरी कर ली गई है। चोरी की कुल रकम 81 हजार रूपये से अधिक की आंकी गई है। इधर अमायन थाना क्षेत्र में अड़ोखर में रहने वाली लोंगा पत्नी अशोक कुशवाह के घर में कोई अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की। चोर, अलमारी में रखे हुए स्वर्ण आभूषण और नकदी की चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:06 pm

श्रावस्ती में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले- पत्नी और बेटे को लेने आया था

श्रावस्ती में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक का शव चारपाई पर पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना सोनवा थाना क्षेत्र के इमलिया नारायण गांव की है। सौरुपुर लालपुर बनकटी निवासी त्रिलोकी नाथ (29) अपनी पत्नी और बच्चे को लेने के लिए ससुराल आया हुआ था। पत्नी को भेजने को लेकर युवक की ससुराल मे कुछ कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए थे। ससुराल में त्रिलोकी नाथ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजामौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:04 pm

सोनभद्र में डीएम ने पोलिंग पार्टी रवाना-स्थल का लिया जायजा:राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी के पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर आवश्यक सुविधा कराए जाने का दिए निर्देश

सोनभद्र में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज लोढ़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक परिसर में पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए लगाये जाने वाले टेबल, बेंच, बैरेकेटिंग व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों के बैठने की सुविधा को लेकर गहनता पूर्वक देखा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल की तैयारियों हेतु बनाए गए रूट चार्ज व नक्शें को भी देखा। प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि रूट चार्ट के अनुसार ही पोलिंग पार्टी रवाना स्थल हेतु विधान सभावार स्थल चिन्हित किये जाये। पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थल से रूट चार्ट के माध्यम से रवाना होंगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए जो भी कार्रवाई हो उसे पूरा कर ले। जिससे पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय में ही अपने गन्तव्य स्थल के लिए जा सके। किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्वाचन कार्य हेतु व्यवस्था से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधान सभावार मतगणना के दौरान कार्मिकों व एजेन्टों के आने-जाने हेतु रूट निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनायी जाये। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर के दिए निर्देश इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखने व मतगणना के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु बारी-बारी से कालेज के विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रवानागी के लिए खड़े होने वाले बड़े व छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, वाहनों के आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा, बैरेकेटिंग, लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर का भी निरीक्षण करते हुए पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:03 pm

गुना में कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत:दीवार में भर गया था ज्यादा पानी; बनाते समय दो महिलाओं पर गिरी

जिले के म्याना इलाके में कच्ची दीवार बनाते समय दीवार गिरने से दो महिलाएं उसके नीचे दब गईं। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला ने दम तोड दिया। गुरुवार को उसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। मामला जिले के म्याना कस्बे के छपरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाली मालती बाई पत्नी गोपाल कुशवाह 40 वर्ष और गजरी बाई 60 वर्ष एक कच्चा घर बना रही थी। ज्यादा तराई करने से दीवार में पानी भर गया। बुधवार को जब दोनों महिलाएं दीवार बना रही थीं, उसी समय दीवार गिर जिया दोनों महिलाएं उसके नीचे दबकर घायल हो गईं। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 60 वर्षीय गजरी बाई की मृत्यु हो गई। उन्हे सिर में गंभीर चोटें आईं थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को उनके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। वहीं दीवार गिर जाने से घायल मालती बाई का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:01 pm

भगवान परशुराम के साथ होगी बालीपुर सरकार आरती:जयंती मनाने ब्राह्मण समाज ने बैठक में रूपरेखा बनाई

खरगोन में ब्राह्मण समाज अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती मनाएगा। पूजन व आराध्य भगवान के साथ बालीपुर सरकार की आरती की जाएगी। जयंती महोत्सव का आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज के संयोजक पूर्व विधायक रवि जोशी के मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने बताया शुरुआत सुबह 9.30 बजे सीता मंगल भवन में होगी। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दीपक घोड़े ने बताया मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम व शंकराचार्य जी का पूजन होगा। इसके बाद गणपति अथर्व शीर्ष, श्रीराम रक्षा स्तोत्र व दुर्गाष्टक का पाठ किया जाएगा। फिर बालीपुर सरकार और भगवान परशुराम की आरती होगी। आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। नई कार्यकारिणी बनाईयुवा इकाई अध्यक्ष पंकज भटोरे व सचिव अजय जोशी ने बताया आयोजन के लिए गुरुवार शाम को विश्वसखा कालोनी स्थित सीता मंगल भवन में मीटिंग हुई। समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में डॉ एमएस बार्चे, शिव तिवारी, बाबी मिश्रा, पुष्पा पटेल, सुधा मोयदे, रेखा त्रिवेदी, हेमंत खोड़े, महिला मंडल अध्यक्ष स्वधा पंडित, देवानंद पागड़े, अशोक शर्मा, कृपाली शर्मा,अशोक जोशी, कुबेर जोशी, अतुल जोशी, अशोक शर्मा सहित पदाधिकारियों ने पद ग्रहण किया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:01 pm

154 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3153 गर्भवती महलाओं की जांच:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हुई जांच

उदयपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को 154 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3153 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं को प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां और परामर्श दिया गया। गर्भवती महिलाओं के ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर और अन्य जांचें निशुल्क की गई। इस दौरान संभावित जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर विशेष सावधानी की जानकारी दी गई। आवश्यक उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान पर भेजा गया। 3153 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें 1051 महिलाओं में रक्त की मात्रा कम पाई गई और 169 महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गई। गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए गए और पोषण युक्त आहार लेने को प्रेरित किया गया। आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि इस अभियान को निरीक्षण के लिए राज्य स्तर से आई मनीषा चौधरी ने खेरवाड़ा का दौरा किया। सीएचसी खेरवाड़ा पर आयोजित अभियान में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अनिल गोयल से जानकारी ली। उनके साथ जिले से डॉ गजानंद गुप्ता, बीसीएमओ डॉ अरुण मीणा और मुदित माथुर मौजूद थे। वहां से आंगनवाड़ी केन्द्र कारछा कलां पर आयोजित एमसीएचएन सत्र स्थल का निरीक्षण किया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 9:00 pm

बस्ती में सड़क किनारे घायल मिला युवक:इलाज के दौरान मौत, भाई बोला- 3 लोग बोलेरो में बैठकर ले गए थे

बस्ती में कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग के शिव चौराहे से उमरिया जाने वाली सड़क पर बुधवार की रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे सीएचसी बहादुरपुर ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में हुई। वह शिव चौराहे पर एक दुकान पर बाइक मरम्मत का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार वह जगदीशपुर गांव में आयोजित प्रीत भोज में शामिल होने के लिए गया था। भोजन के बाद वापस घर जाते समय सड़क पर घायल पड़ा मिला। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्र में चर्चा कई तरह की है कुछ लोग दुर्घटना बता रहे तो कुछ लोग हत्या बता रहे है। सिर में लगे चोट से लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। बोलेरो में बैठा कर ले गए थेयुवक के भाई शहबान ने बताया कि बुधवार को दिन में तीन बजे कुछ लोग उनके भाई को बोलेरो में बैठा कर गाय घाट सहित कई जगह ले गए थे। रात में वह अपनी बाइक से जगदीशपुर गया जो लोग बोलेरो से सुबह साथ ले गए थेष वे सभी लोग भी साथ ही में भोजन किए हैं। रात लगभग साढ़े 9 बजे घर पर फोन आया कि वह घायल पड़ा हुआ है। जब हम लोग पहुंचे तो पुलिस के साथ भीड़ व बोलेरो से सुबह ले जाने वाले लोग भी मौजूद थे। एम्बुलेंस से सीएचसी ले गए।जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके माथे में सुराग भी है जिस पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर छुपाने की कोशिश किया गया हो ऐसा प्रतीत होता है। हम लोगों को शक है कि साथ ले जाने वालों ने उसकी हत्या कर दिया है। पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा कारण थानाध्यक्ष कलवारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर दुर्घटना के बारे में ही आसपास के लोगों ने बताया कि सिर पर लगे चोट से संदेह हो रहा है। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:59 pm

भदोही में पुलिस प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण:अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, चुनाव के पांच दिन पहले कराए गाइडलाइन जारी

भदोही में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने एमए समद इंटर कॉलेज अन्य बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने अचानक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा भी लिया। चुनाव के पांच दिन पहले कराए गाइडलाइन जारी इस दौरान सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने विधानसभा भदोही में सहायक रिटर्निंग आफिसर शिवप्रकाश यादव के साथ एमए समद इंटर कॉलेज के सभी बूथों सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने 25 मई मतदान के दिन मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत मत केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी, पेयजल, छायादार प्रतिक्षा स्थल, शौचालय, आदि आधारभूत सुविधाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान तिथि के 5 दिन पहले ही मतदाता पर्ची सूची व वोटर गाइडलाइन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहें कि उनका मतदान किस मतदान केंद्र के किस बूथ पर पड़ना है। व्यय प्रेक्षक ने किया जनपद के बार्डर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक शशिभूषण ने दुर्गागंज रोड, भीटी बार्डर सहित अन्य स्थलों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेक पोस्ट पर स्थापित स्थैतिक निगरानी टीम व गतिशील फ्लाईग स्क्वायर्ड टीम द्वारा किए जा रहे चेकिंग अभियानों, कार्यक्रमों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि चेकिंग निगरानी के दौरान गाड़ियों को रोकने पर सामान्य नागरिकों के साथ शिष्टता पूर्वक व्यवहार करें। जिससे किसी जनसामान्य को कोई कष्ट न हो और अवैध गतिविधियों व संचालन पर सर्तकता के साथ कार्रवाई करें। निर्वाचन प्रक्रिया को हमें प्रलोभनमुक्त व वैध आर्थिक आयामों के आवरण में ही सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराना है। पुलिस प्रेक्षक ने भी किया सुरक्षा का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने निरीक्षण के दौरान संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियो ग्राफी, माईक्राआब्जर्वर, सीपीएमएफ, की मौजूदगी सहित कानून व्यवस्था व शांतिपूर्ण सुरक्षित माहौल में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न बनाने के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने सख्त संदेश दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कत्तई नही बर्दाश्त किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया में विघ्न बाधा पहुंचाने की सोचने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तीनों प्रेक्षकों द्वारा बताया गया कि चुनाव को समावेशी, माहौल में भयमुक्त व प्रलोभनमुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में वोट कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:56 pm

मिर्जापुर संसदीय सीट से 49 नामांकन पत्र की खरीद:तीसरे दिन अपना दल एस की अनुप्रिया ने 4 सेट में खरीदा पर्चा

मिर्जापुर के लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से आरम्भ हैं। 3 दिन में 49 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। पहले ही दिन 32, दूसरे दिन 7 और तीसरे दिन अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल समेत 10 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। जिले के पांच विधानसभा सीट को समेटे संसदीय सीट पर चुनावी रण में उतरने के लिए 49 प्रत्याशी तैयारी में लगे है। जिले के नगर, चुनार, मड़िहान, छानबे और मझवां विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 1 जून को करेंगे। पहले दिन 7 मई को सर्वाधिक 32 लोगों ने पर्चा लिया। इसमें अशोक कुमार सिंह निर्दल, सुरेश चंद्र निर्दल, जगदीश मनरेगा मजदूर समाज पार्टी, श्यामू कुमार बिंद निर्दल, विजय कुमार निर्दल, दौलत सिंह अपना दल कमेरावादी, सत्यदेव पांडेय पूर्वांचल महापंचायत पार्टी, अनिल कुमार विश्वकर्मा मौलिक अधिकार पार्टी, अरुण कुमार गुप्ता समाज विकास क्रांति पार्टी, राजा बाबू निर्दल, भुक्खल निर्दल, वेंकटरमन भारतीय जवान किसान पार्टी, राजेंद्र श्यामलाल बिन्द समाजवादी पार्टी, आशीष कुमार पांडेय निर्दल, गुलाब निर्दल प्रमिला बिन्द निर्दल, रमेश चंद्र निर्दल, दिलीप कुमार निर्दल शामिल है। इसी प्रकार रामसागर बिन्द भारत माता पार्टी, विष्णु प्रसाद सिंह पटेल गरीब सामना पार्टी, मनीष कुमार तिवारी बहुजन समाज पार्टी, संदीप कुमार आजाद समाज पार्टी काशीराम, महादेव निर्दल, राजेश कुमार प्रजापति निर्दल, रामसागर पाल निर्दल, रामधनी राष्ट्रीय समाज पक्ष, पंकज कुमार द्विवेदी सनातन संस्कृति रक्षा दल, डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए, भोलानाथ निर्दल, मानिकचंद तिवारी निर्दल एवं समीर सिंह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक शामिल है। दूसरे दिन 8 मई को विपिन कुमार श्रीवास्तव सुरक्षा समाज पार्टी, जयशंकर, राधिका सिंह जन भागीदारी पार्टी, राधेश्याम इंसान भारतीय रिपब्लिक पार्टी, पार्वती गण सुरक्षा पार्टी, बृजेश कुमार सरदार पटेल सिद्धांत एवं अनिल कुमार सिंह निर्दल ने नामांकन पत्र खरीदा। तीसरे दिन 9 मई को रामचरित्र सिंह, अशोक कुमार परिवर्तन समाज पार्टी, कृष्णकांत उपाध्याय सर्व जन सनातन पार्टी, रघु मिश्रा, विजय प्रताप सिंह सनातन संस्कृति रक्षा दल, लालजी वर्मा, मुसाफिर, अनुप्रिया सिंह पटेल अपना दल एस, सविता सिंह एवं विनय सिंह ने नामांकन पत्र लिया। नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी । नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को किया जाएगा। नामांकन करने वाले प्रत्याशी 17 को नाम वापस ले सकते हैं । इसके बाद 1 जून को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:55 pm

पायलट बोले-हमारी सरकार में मुझ पर देशद्रोह का केस हुआ:25 सितंबर को विधायक दल की बैठक होती तो अच्छा होता, गहलोत से कोई कड़वाहट नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए हमारी ही सरकार में मुझ पर देशद्रोह का केस हुआ, इसे सहन करना मुश्किल होता है। इस पर मैं खुलकर बोला कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, बाद में सब चीजों का समाधान हुआ। हमने चुनाव के लिए मिलकर मेहनत की। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पायलट ने कहा- अब हम विपक्ष में हैं, सब भुलाकर काम करने की जरूरत है, किसने क्या छोटा मोटा क्या बोला इसे भूलकर आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। अशोक गहलोत के साथ कड़वाहट, खींचतान और सियासी उठापटक का कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में नुकसान होने के सवाल पर पायलट ने कहा- पुरानी हिस्ट्री देख लीजिए, जब हम सत्ता में थे तो एक बार 51 सीट आई, फिर 21 सीट आई। इस बार राजस्थान में हमारे 71 विधायक हैं। यह अलग बात है कि हम सरकार रिपीट नहीं कर पाए। हम सामूहिक रूप से एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। कोई कड़वाहट नहीं है, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है। हमारा मकसद सरकार बनाना था। हम मिलकर चुनाव लड़े थे। पहले जहां सत्ता में रहते हुए 21 सीटें आती थीं, इस बार हमारे 71 विधायक हैं। पायलट ने कहा- चार महीने से राज्य में बीजेपी सरकार है, बीजेपी की सरकार जनता पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई है। राजस्थान में हमारे बीजेपी से अच्छे उम्मीदवार हैं। 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई, पता नहीं क्या रिजल्ट निकलकर आतासियासी संकट के समय वापसी पर पायलट ने कहा- जो हुआ, सबके सामने हुआ। पार्टी ने कमेटी बनाई, जो मुद्दे थे, उन्हें कमेटी ने लिया। मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। हाईकमान ने हमारी बातों को सुना। विधायकों की राय जानने के लिए ऑब्जर्वर भेजे, 25 सितंबर 2022 को दुर्भाग्य से विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर आए थे। विधायक दल की बैठक ही नहीं हो पाई। उस बैठक का पता नहीं क्या रिजल्ट निकलकर आता? पर अच्छा होता कि एक बार मीटिंग हो जाती। पायलट ने कहा- राजस्थान में जनता के भ्रष्टाचार के मुद्दे थे, जिन पर पार्टी ने एक्शन लिया। मंत्रिपरिषद में कोई दलित मंत्री नहीं था। मैंने कहा था कि यह गलत है, इसके बाद बदलाव हुए। 2018 में सीएम का फैसला मुझसे बात करके ही किया था2018 में अशोक गहलोत को सीएम बनाए जाने और उन्हें यह पद नहीं मिलने के सवाल पर पायलट ने कहा- यह पार्टी का फैसला था। 2018 का फैसला मेरे से बात करके किया था। किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई छीन नहीं सकता है। जो नहीं है, उसे कोई दे नहीं सकता। मानेसर जाने पर कहा- नेतृत्व परिवर्तन चाह रहे थे, सत्ता परिवर्तन नहींसियासी संकट के वक्त गहलोत सरकार पर फोन टेप करने के गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान के सवाल पर पायलट ने कहा- नेतृत्व परिवर्तन और सत्ता परिवर्तन दो अलग-अलग बातें हैं। उस समय हमारे कुछ मुद्दे थे। हम चाह रहे थे कि उन मुद्दों में सरकार को कोर्स करेक्शन करने की जरूरत है। सरकार में कुछ बदलने की बातें थीं। पार्टी के सामने हमने बातों को रखा, बात सुनी गई और फिर सरकार और पार्टी स्तर पर बदलाव हुए। हम जो काम करेंगे वो ही रिजल्ट मिलेगा। हमने कहा था कि पर्सेप्शन बदलने के लिए सरकार में कुछ बदलावों की जरूरत है। राजनीति में किसी ने कोई बयान दिया, किसी ने आरोप लगाए, यह चलता रहता है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बना तो लोग कहते थे पायलट की भ्रूण हत्या कर दीपायलट ने कहा- दिसंबर 2013 में जब मुझे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ, तब हमारे 21 विधायक थे। राज्य में वसुंधरा राजे की सरकार बन गई थीं। नरेंद्र मोदी पीएम बन गए थे। उस वक्त लोग कहते थे कि राजस्थान में 10 साल कांग्रेस राज में नहीं आने वाली। सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाकर भ्रूण हत्या कर दी। मैंने पीसीसी की फोर्ड एन्डेवर निकाली और 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा घूमा। अकेले नहीं, सबको साथ लिया। पांच साल बाद सरकार बनाई। यह अलग बात है कि हम सरकार रिपीट नहीं कर पाए। काम करता हूं तो पार्टी जिम्मेदारी देती हैपायलट ने कहा- ताली दो हाथ से बजती है। अगर मैं ही सारे पद लेकर बैठा रहूं। कोई काम नहीं करूं तो मैं कितना पद पर रह पाऊंगा। मैंने हर पद की जिम्मेदारी को मेहनत और निष्ठा से निभाते हुए परिणाम दिए हैं। यह दो तरफा मामला है। मैं काम करता हूं तो पार्टी जिम्मेदारी देती है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:54 pm

स्विमिंग पूल में युवक डूबने से बचा:तैराकी के लिए उतरा था पानी में, हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर

भिण्ड में स्विमिंग पूल में नहाते समय एक युवक अचानक डूब गया है जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई है। पूल के पास ही खड़े अन्य लोगों की मदद से युवक को स्विमिंग पूल के बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार समीर नगर में रहने वाला शिव राजावत पुत्र पप्पू राजावत गुरुवार की दोपहर मानपुरा के पास स्थित स्विमिंग पूल में जब नहाने के लिए उतर। युवक बिना प्रशिक्षक के सहारे तैरना सीख रहा था, तभी युवक गहरे पानी चला गया जिससे वो अचानक पानी में डूबने लगा था। जिसको देखते हुए पास ही खड़े उसके दोस्तों में चिल्लाना शुरू कर दिया। तभी कुछ लोग पानी में उतरे और डूबते हुए युवक को बचाया गया। पानी में डूबने की वजह से वो गोता खा गया और पानी शरीर के अंदर चला गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद दोस्तों की मदद से उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद शिव को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:51 pm

दिग्विजय सिंह बोले-हमारे कार्यकर्ता भाजपा से लड़ाई करना नहीं जानते:रतलाम में कहा- जो बूथ नहीं जिता पाए, उनको बड़े पद चाहिए

रतलाम आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ही कार्यकर्ताओं को नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा कि आज यह हो रहा है कि बड़े-बड़े पद पर कांग्रेस के लोग पहुंच रहे हैं, जो कि खुद का पोलिंग बूथ नहीं जिता पाते हैं। हमारा सबसे बड़ा नेता वही है, जो पोलिंग बूथ जिताए। राजनीति समाजसेवा है। जनता के बीच हमेशा काम करोंगे तो जिंदा रहोंगे। रतलाम शहर व ग्रामीण के लोगों को संभलना पड़ेगा। हम झाबुआ व सैलाना से जीतते हैं, लेकिन यहां आते ही गड्‌ढा हो जाता है, क्योंकि कार्यकर्ता भाजपा से लड़ाई करना नहीं जानते, लड़ने को तैयार नहीं रहते। बता दे कि पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह रतलाम झाबुआ आलीराजपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में रतलाम ग्रामीण विधानसभा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आए। गुरुवार शाम रतलाम के राजपूत बोर्डिंग में कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए उक्त नसीहत दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहे। दिग्विजयसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि अदाणी और अंबानी ने काला धन कौड़ियों से भर-भरकर टेंपों में कांग्रेस को भिजवाया। टेंपों में काला धन जा रहा है तो निक्कमी ईडी, सीबीआई, आईटी क्या सो रही थी। कितना झूठ बोलते है प्रधानमंत्री, हमे तो शर्म आने लगी है उन्हें प्रधानमंत्री बोलने पर। हर दिन झूठ बोलते है। दिग्विजयसिंह ने कहा कि 10 सालों में केंद्र सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पनपाया है। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। कर्जा माफ हुआ है बड़े-बड़े उद्योगिपतियों का। जो कि बैंकों से कर्जा लेकर विदेश भाग गए। पीएम किसी के नहीं हुए दिग्विजय सिंह ने पीएम को लेकर कहा कि यह बड़े सनातन धर्म की बात करते है। सनातन धर्म व हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग जब मां का देहांत होता है तब मुंडन कराते है। दाड़ी साफ कराते है। क्या मोदी जी ने कराई क्या। फिर कौन से सनातन धर्म की बात करते है। यह किसी के सगे नहीं हुए और नहीं हो सकते है। क्योकि यह व्यक्ति अपने आपको इन सब बातों से बड़ा मानता है। देश को बर्बाद कर रहा है। अर्थव्यवस्था बिगाड़ रहा है। दिग्विजयसिंह के भाषण के पहले चले गए जीतू पटवारी रतलाम ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के भाषण के पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी चले गए। इसके पहले उन्होंने भी भाषण देकर पीएम समेत केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:48 pm

उन्नाव में आब्जर्वर ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा:कहा- मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर अधिकारी फोकस करें, 13 मई को होगा मतदान

उन्नाव में 13 मई को चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में जनपद में 3 प्रेक्षक पहुंच चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से नामित विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी नायक, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह व विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी और जिला प्रशासन के अफसरों से तीनों प्रेक्षकों ने चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। प्रेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्रों, कुल मतदान केन्द्र, कुल मतदाताओं, एपिक कार्ड एवं वोटर पर्चियों के वितरण, इवीएम की कमिशनिंग, स्ट्राॅगरूम की सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिकों के प्रशिक्षण, रवानगी स्थल की तैयारियों, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की संख्या, वेब कास्टिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था, माॅक पोल, माॅडल बूथ, पिंक बूथ एवं सेल्फी प्वाइंट, मतगणना स्थल की तैयारियां की विस्तार से जानकारी ली। जो भी कमी मिली उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न कराने को प्राथमिकता बताया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्रमुख रूप से फोकस किया। 2498 मतदेय स्थल बनाये गएजिले में 1680 मतदान केंद्र और 2498 मतदेय स्थलों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी। जिसमें सदर विधानसभा में 203 मतदान केंद्र और 399 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बांगरमऊ विधानसभा में 268 मतदान केंद्र और 391 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सफीपुर विधानसभा में 289 मतदान केंद्र और 409 मतदेय स्थल हैं। मोहान विधानसभा में 281 मतदान केंद्र और 401 मतदेय स्थल है। पुरवा विधानसभा में 299 मतदान केंद्र और 466 मतदेय स्थल हैं साथ ही भगवंत नगर विधानसभा में 340 मतदान केंद्र और 461 मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर चिह्नित किए जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले चुनाव में खलल डालने वाले आपराधिक लोगों को भी चिह्नित किया जा चुका है। उन पर गुंडा, गैंगस्टर और हिस्ट्री सीट खोलने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:47 pm

हाईटेंशन की चपेट में आए दो मजदूर:उमरी में नाला निर्माण के दौरान हुए घायल, भिंड में कूलर के करंट से अधेड़ झुलसा

भिण्ड के ऊमरी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण कर रहे दो मजदूरों को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए गए। दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर भिंड में एक अन्य अधेड़ व्यक्ति कूलर के करंट से झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हेतसिंह लोधी पुत्र मुन्ना सिंह और नरेश लोधी पुत्र नारायण सिंह निवासी धौलपुर मजदूरी करने के लिए ऊमरी कस्बे में आए हुए थे। गुरुवार दोपहर के समय जब ऊमरी कस्बे में मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण कार्य हो रहा था। तो उसमें इन दोनों मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा था। जिस जगह काम चल रहा था वहां ऊपर की तरफ हाईटेंशन लाईन जा रही थी। काम करते समय अचानक हाईटेंशन लाईन ने हेत सिंह और नरेश को अपनी ओर सडक़ से कुछ ऊपर खींच लिया और लेकिन गनीमत ये रही कि समय रहते ही दोनों मजदूर नीचे जमीन पर आकर गिर गए। जिसके कारण दोनों मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं दूसरी घटना शहर के स्वतंत्र नगर की है जहां पर धीरेन्द्र भदौरिया पुत्र कलंदर सिंह भदौरिया 50 वर्ष जब अपने घर के कमरे में बैठे हुए थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से कूलर में करंट प्रवाहित हो गया। धीरेन्द्र के द्वारा जब कूलर का स्विच ऑफ किया जा रहा था तभी करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनके हाथ और मुंह झुलस गए हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:40 pm

पॉली बैग में करें नीबू की खेती, जहां चाहें वहां रख दें,कम जगह में खूब फलेगा

Lemon Cultivation in Poly Bags. पॉली बैग की खेती का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कम जगह में हो जाती है. शहरों के लिए तो इससे बढ़कर और कुछ नहीं जहां जगह की कमी रहती है. मकान छोटे होते हैं. लोग फ्लैट में रहते हैं. मकान की छत या टैरेस पर भी नींबू की खेती आसानी से की जा सकती है. पॉली बैग को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

न्यूज़18 9 May 2024 8:40 pm

ब्लैक स्पॉट को लेकर कलेक्टर के निर्देश:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास पर चर्चा

राजसमंद में सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर भंवर लाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलक्टर ने ब्लैक स्पॉट सर्वे के निर्देश देकर पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के एक-एक प्रतिनिधि को नियुक्त कर कमेटी का गठन किया। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के अनुसार कमेटी को एक माह में जिले में ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी एवं जिले में ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एजेंसियां सुधार कार्य करने का कार्य करेंगी। कलक्टर द्वारा पुलिस विभाग से पिछले तीन सालों में सड़क दुर्घटना के आंकड़े मांगे एवं पुलिस विभाग को निर्देश किए कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने में सभी विभाग प्रयास करें। कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा गतिविधियों पर प्रतिदिन कार्य करने एवं स्कूल, कॉलेज एवं मुख्य चौराहों पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के बारे में लोगों का जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि वे स्थान चिह्नित करें जहां ड्राइवर का स्वास्थ, आंखों का परीक्षण करवाया जा सके। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित कर बाल वाहिनियों की नियमित चैकिंग करने की बात कही एवं बिना फिटनेस संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि हाईवे पर झाड़ियां दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। ऐसे में बारिश से पूर्व हाईवे पर झाड़ियों को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही एनएचएआई को पूल एवं सड़क कार्यों को शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिए। हिडन मोड पर रोड साइन एवं रीफ्लैक्टर लगाने की बात कही। साथ ही एनएचएआई को पाबंद किया की कुम्भलगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क कार्य में यदि पेड़ पौधों को क्षति पहुंचती है तो उन्हें पुनः लगाया जाए एवं हरियाली को बनाए रखें। टोल नाकों पर पशु एम्बुलेंस भी रखें ताकि सभी की जान बचाई जा सके।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:38 pm

जहां पर्याप्त शिक्षक फिर भी रिजल्ट बिगड़ा, वहां होगी कार्रवाई:पोहरी और शिवपुरी में कलेक्टर ने की शाला प्रभारियों से परीक्षा परिणाम की समीक्षा

शिवपुरी जिले के प्रायमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों तक के 2728 स्कूलों के प्रभारियों से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गुरुवार से चरणबद्ध रुबरू होने की शुरुआत कर दी है। पहले दिन शहर के गीता पब्लिक स्कूल में सुबह 11 बजे शिवपुरी विकासखंड के 343 व दोपहर 2 बजे पोहरी के रूकमणी मैरिज गार्डन में 357 शाला प्रभारियों से परीक्षा परिणाम सहित नए शैक्षणिक सत्र की कार्य योजना को लेकर न केवल समीक्षा की बल्कि एक-एक बिंदु पर वन-टू-वन चर्चा भी की। कलेक्टर चौधरी का फोकस हाल ही में घोषित हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम पर रहा। उन्होंने जिन सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा, वहां के विषयवार शिक्षकों की प्रशंसा की। साथ ही जिन स्कूलों में पर्याप्त विषयवार शिक्षक उपलब्ध होने के बावजूद परिणाम बिगड़ा उन्हें लेकर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं, कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम की समीक्षा के लिए कोर कमेटी गठित करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को दिए। कमेटी सभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के परीक्षा परिणाम की विषयवार समीक्षा करेगी। इसके अलावा जहां पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होने के बावजूद परीक्षा परिणाम खराब रहा है, उन शिक्षकों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चौधरी के अलावा सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने भी पोहरी व शिवपुरी में मौजूद प्रभारियों से परीक्षा परिणाम व नए सत्र की कार्य योजना को लेकर बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान डीईओ समर सिंह राठौड़ के अलावा डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बीईओ मनोज निगम, पोहरी में बीईओ अवधेश सिंह तोमर, बीआरसीसी आरसी जाटव, बीएसी भरत सिंह धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वर्कशॉप से सुधार की कवायदकलेक्टर चौधरी ने अकादमिक कोर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति जिले के सभी हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के परीक्षा परिणाम की विषयवार और शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर समीक्षा करेगी और इस रिपोर्ट के आधार पर वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जहां विषयवार खराब परिणाम वाले शिक्षकों को उनकी खामियों को न केवल दूर किया जाएगा। बल्कि उन्हें सुधारात्मक टिप्स भी दिए जाएंगे। खास बात यह रही कि कलेक्टर ने प्रायमरी से हायर सेकेंडरी तक के शाला प्रभारियों को स्कूल के बेहतर संचालन और अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर कई टिप्स भी दिए। कलेक्टर ने अतिथि शिक्षक भर्ती में भी पूर्ण पारदर्शीता अपनाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रायमरी में ड्राप आउट पर फोकससमीक्षा के दौरान कलेक्टर चौधरी ने बड़ी संख्या में ड्राप आउट बच्चों की संख्या पर भी चिंता जताते हुए निर्देश दिए कि सभी बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी ड्राप आउट बच्चों की जानकारी एकत्रित करें व कारणों की समीक्षा कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें। वहीं लंबित यू-डाइस को लेकर भी कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। बता दें कि विकासखंड वार यह समीक्षा बैठक 17 मई तक जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित होगी। एमपी टास्क छात्रवृति पर भी फोकसदसवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों को एमपी टास्क योजना के तहत छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है। शिवपुरी व पोहरी में समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर व सीईओ ने सभी संकुल प्रभारियों व बीईओ की अलग से बैठक ली और एमपी टास्क छात्रवृति योजना के तहत सोमवार तक प्रोफाइल अपडेशन के निर्देश दिए। नियमानुसार इस योजना के लाभांवित छात्रों की मार्कशीट, आधार कार्ड व समग्र आईडी में जन्मतिथि समान होना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि सुधार के लिए आवश्यक हो तो वहां आधार कैंप लगवाए जाएंगे। डीईओ समर सिंह राठौड़ ने भी इस छात्रवृति योजना को लेकर बताया कि दसवीं कक्षा की अंकसूची में अंकित जन्म तिथि के अनुसार आधार व समग्र आईडी में सुधार करवाया जाए।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:34 pm

ट्रांसफॉर्मर से भरे ट्रक में लगी आग:NH 56 के धोलाखेड़ा घाटे के पास हादसा, केबिन पूरी तरह जला

बांसवाड़ा की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक के केबिन में नेशनल हाईवे 56 के ढोला खेड़ा घाटे के पास आग लग गई। आग लगते ही चालक भाग निकला। ट्रक में ट्रांसफॉर्मर भरे हुए थे। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद मौके पर दमकल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई। राहगीर अमन ने बताया कि देर शाम पौने 5 बजे के करीब बांसवाड़ा रोड पर घाटे के पास अचानक एक ट्रक के अंदर से धीरे-धीरे धुआं उठाना शुरू हुआ और धीरे-धीरे आग की लपटों ने ट्रक को घेर लिया। आग धीरे-धीरे केबिन में फैल गई। जिससे ट्रक धू- धू कर जलने लगा। सूचना के एक से डेढ़ घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:30 pm

फायरिंग रेंज के कबाड़ से देहरादून में बड़ा हादसा...बम फटने से हुआ धमाका

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दूवाला में अचानक कबाड़ी की एक दुकान में बम ब्लास्ट के होने से 8 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये कबाड़ी अक्सर ही मालदेवता में स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज से कबाड़ बीनकर लाता था.

न्यूज़18 9 May 2024 8:28 pm

मौसम ने बदला मिजाज:तेज गरज, चमक के साथ शुरू हुई बारिश, उमस बढ़ी

उमरिया जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र मे तेज गरज हवा के साथ बारिश शुरू हुई है। बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित हुआ है। हवा के कारण लोगों के घरों में लगे छप्पर,टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला मुख्यालय शाहिद आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को लगभग 5 बजे से तेज हवा चलना शुरू हुई। हवा के साथ पहले तो रिमझिम बारिश और बूंदा बांदी हुई फिर अचानक से बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ पूरे क्षेत्र में पावर कट हो गया। वहीं तेज हवा चलने से लोगों की छतों में लगे टीन शेड और छप्पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है। आवागमन भी कम हो गया है। हाईवे में वाहनों की संख्या कम हो गई है। जंगल में आग से राहत बारिश के बाद वन विभाग को राहत मिली है। वन क्षेत्र में लगने वाली आग में भी कमी आएगी। मई-जून के महीनों में वन क्षेत्र में आग की घटनाएं बढ़ जाती है। जिसको लेकर वन विभाग को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बारिश हो जाने के बाद ऐसी घटनाएं कम हो जाती हैं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:27 pm

हीट वेव के बाद राजसमंद कलेक्टर के आदेश:कक्षा एक से आठ तक का समय सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक किया

राजसमंद में गर्मी के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक स्कूल के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। आठवीं तक के बच्चों का स्कूल का समय अब सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा। बता दें गुरुवार को दिन का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश दिया। जिले में तेज गर्मी और लू चल रही है। बच्चे इसकी चपेट में न आएं इसलिए प्रशासन के स्तर पर कवायद की गई है। कलेक्टर के आदेश जिले के सभी राजकीय और निजी स्कूलों के लिए लागू हैं। यह आदेश आगामी 16 मई तक लागू रहेगा। यह समय परिवर्तन केवल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय व निजी स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पिछले तीन दिनों से लगातार राजसमंद में तेज तपन और लू का असर रहा है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:25 pm

अयोध्या पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू:मां-बाप की स्मृति में राम लला का किया दर्शन,सरयू आरती में हुए शामिल

त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। राम लला का दर्शन पूजन किया। सरयू आरती में भी शामिल हुए। राज्यपाल अपने स्वर्गीय मां-बाप की स्मृति में राम लला का दर्शन करने अयोध्या आए हुए है। त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू का महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में बोले राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने कहा अयोध्या में राम लला का दर्शन करने के लिए कई वर्षों से प्रयास कर रहा था, आज सौभाग्य मिला है, मेरे माता-पिता कारसेवा के समय पर अयोध्या आए थे, लेकिन वे राम लला का दर्शन नहीं कर पाए थे, अब वे इस दुनिया में नहीं है, उनकी स्मृति में उनके तरफ से भी राम लला का दर्शन कर रहा हूं, अयोध्या में पहले राम जी का मंदिर नहीं था। अब मंदिर बन गया है, भगवान श्रीराम को टीवी में देखा था, आज प्रत्यक्ष रूप से राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा हूं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:24 pm

CG बोर्ड परीक्षा में बस्तर की बेटियों ने मारी बाजी:जिले में 10वीं में मनीष सोम और 12वीं में गुनगुन चंदेल रहे टॉपर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षण सत्र 2023-24 के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बस्तर जिले में कक्षा 10वीं में मनीष सोम और 12वीं में गुनगुन चंदेल अव्वल रही। वहीं, ओवरऑल परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित परिणाम के आधार पर जिले में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 86.89 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 86.20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं में जिले की बेटियों ने परचम लहराया है। छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 89.20 प्रतिशत बालिकाओं और 84.23 प्रतिशत बालकों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं, हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 87.72 प्रतिशत बालिकाओं और 84.45 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की है। जिले की बेटियों ने बेटों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं जिला प्रशासन ने सभी बच्चों को बधाई दी है। ये रहे अव्वल बस्तर जिले के प्रयास विद्यालय के छात्र मनीष सोम पिता ओमप्रकाश सोम ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.83 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में विमल विद्याश्रम मारीगुड़ा की छात्रा गुनगुन चंदेल पिता भारत सिंह चंदेल ने 90.60 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर रहीं।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:22 pm

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा:जय-जय परशुराम के लगे जयकारें, महाआरती कर समापन

भगवान विष्णु के अवतार व ब्राह्मण समाज के पूजनीय भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को नर्मदापुरम में शोभायात्रा निकाली गई। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम भगवान की यात्रा निकाली। भगवान परशुराम की प्रतिमा घोड़ा बग्गी में रखी रही। बैंड-ढोल-बाजे, घोड़े के साथ सेठानी घाट से यात्रा प्रारंभ हुई। बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के बच्चें, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए। महिलाएं पीले वस्त्र व पुरुष सफेद कपड़े व कुर्ता-पजामा पहन एक रंग में नजर आएं। सेंट्रल बैंक, सराफा चौक, मोरछली चौक, इंदिरा चौक, सतरस्ता, जयस्तम्भ चौक, सराफा चौक होते हुए वापस सेठानी घाट पहुंची। जहां भगवान की महाआरती कर हुई। जिस मार्ग से शोभायात्रा निकली। वहां जय-जय परशुराम के जयकारों लगे। शोभायात्रा व भगवान की प्रतिमा पर व्यापारी संगठन, विश्व हिंदू परिषद विहिप, राजपूत समाज समेत अन्य समाज, संगठनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पंडित दिनेश तिवारी ने बताया 10 मई अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनेगा। सुबह 8 बजे से सुभाष चौक गोपाल मंदिन में जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:19 pm

Bihar School Timing: स्कूलों के समय की पाबंदी हटी, अब सामान्य दिनों की तरह चलेंगी कक्षाएं

School Timings Changed पटना जिले के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि मौसम में सुधार को देखते हुए इस न्यायालय से 30 अप्रैल को जारी शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध का आदेश नौ मई से निरस्त किया जाता है। अब विद्यालय अपने स्तर से सामान्य तरीके से शैक्षणिक गतिविधियों का निर्धारण कर सकते हैं।

जागरण 9 May 2024 8:17 pm

जिला शिक्षा विभाग ने ली समीक्षा बैठक:नामांकन बढ़ाने और एमपी टास्क के माध्यम से छात्रवृति स्वीकृति-वितरण पर चर्चा हुई

जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल के संयुक्त संचालक अवनीश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में गुरुवार बैठक की गई। बैठक शासकीय अग्रणी राज नारायण स्मृति मधु विद्यालय बैढ़न के सभाकक्ष में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बैठक में महाविद्यालयीन और विद्यालयीन कार्यक्रमों से संबंधित नामांकन, ठहराव बढ़ाने, ड्रॉपआउट कम करने और एमपी टास्क के माध्यम से छात्रवृति स्वीकृत करने के लिए चर्चा की गई। सरकारी विद्यालय में नामांकन कम हो रहे हैं, इसको बढ़ाने के लिए और नामांकित बच्चे भी प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं, उनको रेगुलर आने के लिए प्रोत्साहित करने की चर्चा की गई। साथ ही एससी एसटी के छात्रों को छात्रवृत्ति एमपी टास्क पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्कूल से वेरिफाई होने पर स्वीकृति होती है। जिसमें कई छात्र कठिनाइयों का सामना करते हैं, जैसे उसका समाधान कैसे निकाला जाए उस पर भी चर्चा की गई। बैठक में चतुर्वेदी ने एमपी टास्क के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और शिक्षा के क्षेत्र में नए दिशा-निर्देशों को लागू करने पर जोर दिया। प्राचार्यों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान सुझाए। सहायक संचालक कविता ने कहा कि हम सब मिलकर टीम भावना से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। अशोक सिंह ने भी इस कार्य में अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नई सोच और कार्यशैली को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए। विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों, संकुल प्राचार्यों, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अशोक सिंह, सहायक संचालक कविता और आरडी साकेत ने भी बैठक में भाग लिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:14 pm

इंदौर में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कार्यक्रम:थैलेसीमिया के मरीजों को जागरूक करने की जरूरत, पीड़ित को बार-बार चढ़ाना पड़ता है खून

इंडेक्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर 8 मई को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और इंदौर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रीति मालपानी ने ब्रोनो मैरो ट्रांसप्लांट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रोग है। इस रोग में लाल रक्त कण नहीं बन पाते और जो बन पाते हैं, वो कुछ समय तक ही रहते हैं। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है। डॉ. विनय वी. वोहरा ने कहा कि यह एक ऐसा रक्त विकार है, जिसके कारण खून की कमी हो जाती है। रोगियों को हर दो से तीन सप्ताह में रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। थैलेसीमिया से पीडि़त रोगियों में आयु के साथ-साथ रक्त की आवश्यकता भी बढ़ती रहती है। रक्त चढ़ाने में काफी खर्चा आता है और समय भी लगता है। इस अवसर पर मेडिकल कॅालेज के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। डॉ.शरद थोरा ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। इंदौर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सचिव डॉ. सौरभ पिपरसानिया ने बच्चों में थैलेसीमिया के गंभीर लक्षणों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नारंग, वाइस डीन डॉ. पी. न्याती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वाति प्रशांत, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. सुधीर मौर्या उपस्थित थे। संचालन डॉ. स्तुति गंगरानी ने माना।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:14 pm

शिविर में 70 महिलाओं ने कराया हेल्थ चेकअप:दैनिक भास्कर और स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया शिविर, निशुल्क जांच भी कराई

दैनिक भास्कर और स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की। शिविर में 70 महिलाओं ने अपना हेल्थ चेकअप कराकर निशुल्क जांचों का लाभ लिया। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि दैनिक भास्कर के साथ स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। अधिक से अधिक महिलाओं को शिविर का लाभ मिले इसको देखते हुए शहर के बीच अग्रवाल सेवा सदन में रखा गया। शिविर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक चला। इसमें 70 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर उनकी निशुल्क ब्लड संबंधी जांच की गई। शिविर में सुबह से ही महिलाओं का आना शुरू हो गया था। मेडिकल टीम ने महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद डॉक्टर ने महिलाओं का चेकअप कर उनको आवश्यक परामर्श दिया। सीएमएचओ डॉ. खान ने बताया कि मौके पर ही मौजूद लैब टैक्नीशियन ने महिलाओं की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी और टीएसएच (थायराइड) की जांच की। शिविर में मेडिकल टीम में डॉ. संजू, नर्सिंग ऑफिसर डॉ. अंगुर बाला, जीएनएम छोटूलाल, लैब टैक्नीशियन जितेंद्र बंसल ने सेवाएं दी। शिविर में इनका रहा विशेष सहयोगस्वास्थ्य शिविर में मेडिकल टीम भेजकर शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद साजिद खान, अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, संरक्षक दिलीप मित्तल, प्रदीप गुप्ता, माहेश्वरी समाज से बसंत कासट, निर्मला सोमानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:13 pm

आगर में श्री राम कथा का आयोजन:राम जानकी विवाह प्रसंग बताया, भक्ति में झूमे श्रोतागण

आगर मालवा- जिला मुख्यालय पर 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन महिला मंडल आगर के तत्वाधान में स्थानीय कालका माता मंदिर के पास काशीबाई कॉलोनी में किया जा रहा है। कथा के छठे दिन गुरुवार को कथा स्थल पर राम जानकी प्रसंग बताया गया। कथा वाचक पंडित रामेश्वर पाण्डेय ने जैसे ही भगवान राम जानकी विवाह प्रसंग सुनाया, वहां मौजूद श्रोतागण भक्ति में नाचते दिखाई देने लगे। कथावाचक ने शादी के बंधन पर अपनी बात कहते हुए बताया कि शादी विश्वास का वह बंधन है। जहां विश्वास डामाडोल होता है तो इस पवित्र रिश्ते पर भी आंच आने लगती है, इसलिए दोनों के बीच दाम्पत्य जीवन खुशहाल बनाने के लिए विश्वास अहम भूमिका निभाता है। जानकारी महिला मंडल की संगीता जादम ने देते हुए बताया कि कथा वाचक ने भगवान राम के शिव धनूष और भगवान परसुराम का घमंड तोड़ने के साथ राम विवाह पर भी अपनी बात कही। कथा के दौरान बडी संख्या में श्रोता मौजूद रहे। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:12 pm

राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने की जनसुनवाई:जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला बोले -लोगों को अपने अधिकारों के लिए जयपुर तक आना ना पड़े

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने गुरुवार के जनसुनवाई की। झाला ने यहां सभी परिवादियों की बात सुनी और मौके पर कई मामलों का निस्तारण भी किया। इस दौरान मामलों कर निस्तारण किया गया है। इसके अलावा 30 नए परिवार प्राप्त हुए जिनको रिलीफ देने का आश्वासन दिया गया है। जनसुनवाई में बिजली विभाग और नगर परिषद विभाग से जुड़े हुए कई मामले आए हैं। आयोग में विचाराधीन 67 मामलों में सुनवाई की गई। इसके अलावा 30 मामलों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। जबकि 30 नए मामलों पर चर्चा की जाएगी। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण की है सबसे ज्यादा शिकायत राजस्थान मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जिले में जाकर लोगों को राहत दी जाए। लोगों को अपने अधिकारों के लिए जयपुर तक आना ना पड़े। यहां पर कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी सुधीर जोशी सहित सभी अधिकारी मौके पर है। सभी ने मामलों के निस्तारण में बहुत सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आयोग में विचाराधीन 67 मामलों कर निस्तारण किया गया है। इसके अलावा 30 नए परिवार प्राप्त हुए, जिनको रिलीफ देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, 30 प्रकरण ऐसे भी जिनका हाथों-हाथ निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से अधिकतर लड़ाई झगड़े के परिवाद आए हैं। आयोग में भी ग्रामीण से ज्यादा इसी टाइप के परिवार आते हैं। शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण और निर्माण स्वीकृति के काफी मामले आए हैं। जिला कलेक्टर का सुझाव : मानवाधिकार से आए पत्रों का अलग हो कलर उन्होंने कहा कि आयोग ने नवाचार करते हुए हर जिले में जाकर लोगों से संपर्क करना शुरू किया है ताकि परिवादी परेशान ना हो और जिले में ही निस्तारण कर दिया जाए। हम हर जिले में जा रहे हैं ताकि वास्तुस्थिति का पता चल जाए। जिला कलेक्टर को आदेश भी दिया गया है कि शीघ्र डिस्पोजल के लिए आयोग जब भी रिपोर्ट मांगे तो जल्दी पेश कर दिया जाए। इस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने एक सुझाव भी दिया है कि आयोग से जो भी पत्र आए, उनका एक अलग कलर होना चाहिए, ताकि अधिकारी देखते ही समझ जाए कि यह मानवाधिकार आयोग से आया हुआ पत्र है। हम शीघ्र ही वापस लौट कर एक कलर तय कर लेंगे। ऐसा करने से अधिकारी भी प्रायोरिटी के साथ डिस्पोजल करने की कोशिश करेंगे। ब्लॉक लेवल पर जाना पॉसिबल नहीं उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग में अभी भी 6000 मामले लंबित थे। पिछले साल लगभग 5600 मामलों का निस्तारण किया गया था लेकिन अभी दोनों पोस्ट खाली होने के कारण और मेरे अकेले के काम करने के कारण सिर्फ 1898 फाइलों का ही निस्तारण हो पाया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर जाकर लोगों की समस्या सुनना पॉसिबल नहीं है। ब्लॉक लेवल पर कोई ज्यादा मामले भी नहीं होते हैं और अगर आयोग जाता है तो सरकारी धन भी बहुत खर्च होता है। समय की भी बर्बादी होती है। इसलिए मीटिंग भी जिला लेवल पर की जाती है ताकि यहां पर सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:10 pm

पानी के लिए रहवासी परेशान:पानी नहीं तो वोट नहीं का लगाया बैनर, क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 13 को

जिले कि आगर विधानसभा में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले वार्ड 1 में मतदान बहिष्कार का बैनर लगाया गया है। गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1 अर्जुन नगर कॉलोनी के रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस कॉलोनी के रहवासियों के अनुसार कॉलोनी के आधे क्षेत्र में पिछले कई महीनों से नलों में पानी नहीं आया है, जिसके कारण यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया की कई बार नगर पालिका और जनसुनवाई में पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। इसके कारण पानी के लिए इधर-उधर जाकर व्यवस्था करना पड़ती है। वार्ड में नगर पालिका ने पाइप लाइन भी डाली है, लेकिन पाइप लाइन में कनेक्शन अधिक हो जाने के कारण वार्ड के आधे हिस्से तक ही पानी पहुंच पाता है, बाकी आधा हिस्सा पिछले कई महीनों से जल समस्या से परेशान हैं। वार्डवासियों ने कई बार नगर पालिका जाकर समस्या बताई, लेकिन हल नहीं निकलने के कारण इस बार पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने संबंधित बैनर लगा दिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:09 pm

राज्य नोडल अधिकारी ने 4 स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण:मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर फोकस, लू एवं मौसमी बीमारियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

नागौर में प्रचंड गर्मी के मौसम में चिकित्सा व जलदाय विभाग की तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है। मातृ व शिशु स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष निरीक्षण व जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। हेल्थ एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देश पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय से राज्य नोडल अधिकारी डॉ. किरण नागपाल नागौर जिले के दौरे पर आईं। डॉ. नागपाल ने चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ. किरण नागपाल ने जिले के राजकीय उप जिला अस्पताल जायल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरनाऊ तथा नागौर ब्लॉक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासनी में मातृ व शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव पूर्व जांच करवाने आई गर्भवती महिलाओं से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। नागौर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, एमसीएचएन डे के तहत शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि के बारे में चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राज्य नोडल अधिकारी डॉ. नागपाल ने चिकित्सा संस्थाओं की मौसमी बीमारियों व लू-तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी समेत चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:08 pm

मारपीट कर पैर छुआए, कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई; VIDEO:सतना में FIR दर्ज, दोस्तों का पारिवारिक विवाद खत्म कराने की बात पर हुआ था विवाद

सतना में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का एक और मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ न केवल गाली-गलौज मारपीट की गई बल्कि उसे जलील कर कान पकड़ कर उठक बैठक भी लगवाई गई। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सतना के धवारी में कलेक्ट्रेट भवन से कुछ ही फासले पर स्थित स्टेडियम के अंदर ले जा कर राकेश (बदला हुआ नाम) के साथ गाली-गलौज, मारपीट की गई। प्रेम विहार कॉलोनी निवासी अंकित सिंह नाम के युवक ने राकेश को पहले तो गालियां देते हुए मारा-पीटा, फिर उससे अपने पैर छुआए। इतना ही नहीं उससे कान पकड़ कर माफी मंगवाई, उठक-बैठक लगवाई। इस सब का वीडियो भी बनाया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोस्तों के पारिवारिक विवाद को खत्म करवाने की कोशिश के दौरान विवाद हुआ था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में FIRअपने साथ हुई इस घटना की शिकायत राकेश ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 7 मई को वह अपने दोस्त कुशाग्र खरे के साथ खड़ा था। कुशाग्र और अंकित सिंह का पारिवारिक विवाद है। अंकित ने फोन पर कुशाग्र को गालियां देना-धमकाना शुरू कर दिया। फोन कुशाग्र से लेकर राकेश से अंकित से झगड़ा समाप्त करने को कहा तो वह उस पर ही भड़क गया। इसके बाद बुधवार 8 मई को नीतेश त्रिपाठी नामक युवक ने समझौते की बात की और हिमांशु सिंह के ऑफिस भेज दिया। वहां अंकित पहले से मौजूद था। समझौते के बाद जब राकेश वहां से जाने लगा तो अंकित ने उसे रोक लिया और धवारी स्टेडियम के अंदर ले गया। वहां उसने मारपीट की, पैर छुआए और उठक-बैठक लगवा कर माफी मंगवाई। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अंकित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवक राकेश एक भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है जबकि आरोपी अंकित सिंह ब्रोकर है। बताया जाता है कि पटवारियों और राजस्व विभाग से जुड़े सरकारी कर्मचारियों से काम कराने के एवज में लोगों से पैसे लेता है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षत्रिय समाज ने भी स्पष्ट किया है कि अंकित का समाज से कोई लेना देना नहीं है। वह लोगों के बीच क्षत्रिय समाज के लोगों से अपने संपर्क बढ़ा चढ़ा कर बताता है और झूठ-भ्रम फैला कर दलाली का धंधा करता है। क्षत्रिय समाज ने भी इस कृत्य पर उसके खिलाफ सख्त और शीघ्र कार्यवाही की मांग उठाई है। उधर, क्योंकि पीड़ित ब्राह्मण समाज से है इसलिए कल, शुक्रवार को परशुराम जयंती पर होने वाले ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में इस घटना के तूल पकड़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस भी अंकित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दावे कर रही है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:07 pm

बिजली की समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा:तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

टोंक के पीपलू उपखंड क्षेत्र के गोरधनपुर के ग्रामीणों का बिजली की समस्या को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण गुरुवार को दोपहर बाद पीपलू तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे गए। इस दौरान नारेबाजी भी करते रहे। ग्रामीणों ने तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली समस्या बनी हुई है। इसको लेकर कई बार बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर ग्रामीण गुरुवार को एकत्रित होकर पीपलू तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां निगम के अधिकारियों को समस्या बताई, लेकिन उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र विजय सहित काफी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे है।ग्रामीणों ने बताया की गांव में गत दिनों बिजली ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। उसके बाद बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी, लेकिन दूसरा रखा ट्रांसफॉर्मर अधिकतर खराब रहता है। इसके चलते कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। भीषण गर्मी में गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे काफी परेशान रहते है। भयंकर गर्मी के चलते प्रसूताओं, बच्चों को बिजली कटौती के चलते हाल बेहाल हो रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। इनपुट: रवि विजयवर्गीय, पीपलू।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:07 pm

पांच साल की आशिकी, प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गया प्रेमी, फिर थाने में जो हुआ

Love Story : जमुई जिले के दहियारी गांव के रहने वाले ये युवा 5 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. अलग जाति के होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. इसलिए 7 अप्रैल को दोनों घर से भाग गए थे और उन्होंने देवघर मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. लेकिन इसके बाद लड़की के परिवार ने प्रेमी के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवा दी थी. पुलिस का दबाव बढ़ता देख युवक ने फैसला किया और अपनी प्रेमिका को लेकर थाना पहुंच गया.

न्यूज़18 9 May 2024 8:04 pm

दूसरों के खाते इस्तेमाल कर करते थे साइबर फ्रॉड:पाकिस्तान और बांग्लादेश से मिलते थे निर्देश

अमरपाटन थाना पुलिस ने विदेशी कनेक्शन से जुड़े साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो हैंडलरो को गिरफ्तार किया है। ये हैंडलर गांवों में घूम-घूम कर ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते थे और उनके बैंक खाते इस्तेमाल कर पैसें डलवाते थे। पुलिस के मुताबिक अमरपाटन थाना पुलिस ने कस्बे में नगर पालिका के पास स्थित ATM बूथ से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में रजनीश पटेल पिता भइया लाल पटेल (24) निवासी बटइया थाना रामनगर एवं अमन पटेल पिता शिव करण पटेल (20) निवासी रझौडी रामनगर शामिल हैं। 13 ATM कार्ड, 3 मोबाइल फोन जब्त आरोपियों के कब्जे से 17 हजार 6 सौ रुपए नगद,13 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन और आधार कार्ड - पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। बुधवार को हुई इस कार्यवाही के बारे में अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम के पास संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों के पास से इतनी संख्या में एटीएम कार्ड मिलने पर संदेह हुआ। उनसे पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने काफी देर तक पुलिस को गुमराह भी किया, लेकिन बाद में सच उगलने लगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े हैं नेटवर्क आरोपियों के जरिए पुलिस को पता चला कि दोनों यहां पाकिस्तान और बांग्लादेश से ऑपरेट होने वाले साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हैं। संदीप और अमन यहां गांवों में घूम - घूम कर ग्रामीणों को बरगला कर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उनके एटीएम वगैरह अपने पास रख लेते थे। इन खातों का इस्तेमाल वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में बैठे सलीम और अली नाम के लोगों के इशारे पर रकम जमा कराने और अन्य खातों में ट्रांसफर करने के लिए करते थे। सलीम और अली से संदीप और अमन लगभग 5 महीने पहले जुड़े थे। उन्हें सलीम और अली ही निर्देश देते थे कि कब कितनी रकम जमा करानी है अथवा ट्रांसफर करनी है। इसके लिए संदीप और अमन को पांच फीसदी कमीशन मिलता था। वे तीन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस की जांच में उनमे से एक नंबर पाकिस्तान का, एक बंग्लादेश का निकला है जबकि एक नंबर वेस्ट बंगाल का है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों का संपर्क पाकिस्तान और बांग्लादेश का नंबर इस्तेमाल करने वाले सलीम और अली से कैसे हुआ? वास्तव में वे कहां से गैंग को ऑपरेट कर रहे थे और अब तक कितने रुपयों का ट्रांजेक्शन संदीप व अमन के जरिये किया जा चुका है, इसके लिए जांच अभी जारी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:04 pm

उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पहुंचे मथुरा:स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने मथुरा के मंडी समिति परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी परिसर में बनाये गये सभी विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम का बारी बारी से निरीक्षण किया तथा सभी स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय से स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात पुलिस, सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली। BSF और UP पुलिस के जबान कर रहे सुरक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि सुरक्षा हेतु बीएसएफ और पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा बैरियर की व्यवस्था की गई है एवं बैरियर पर पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मांट, छाता, गोवर्धन, मथुरा तथा बल्देव विधानसभाओं के मतगणना केन्द्रों पर लगने वाली टेबल की जानकारी ली तथा सभी मतगणना केन्द्रों का जायजा लिया। स्ट्रॉन्ग रूम पर की जा रही निर्बाध बिजली आपूर्ति निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि एस.डी.ओ विद्युत को निर्देशित कर दिया गया है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने बताया कि विद्युत हेतु इन्वर्टर की व्यवस्था है तथा दो जनरेटर सेट परिसर में लगाये गये हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के एजेंटों तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों हेतु पेयजल, शौचालय, शेड आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को पानी के बैरल के माध्यम से स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्याशियों के एजेंट ने व्यवस्थाओं की तारीफ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी के माध्यम से संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विधानसभाओं की निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की संख्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उपस्थित प्रत्याशियों के एजेंटों से बातचीत की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना, जिस पर सभी ने बताया कि मंडी परिसर में व्यवस्थाएं अच्छी हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। एजेंटों ने बताया सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, विद्युत, बैठने आदि की सुदृढ़ व्यवस्था है। यह रहे उपस्थित निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पाण्डु, जॉइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, एसपी सिटी अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीओ महावन भूषण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 8:04 pm

हज यात्रा पर वाराणसी से जाएंगे 579 जायरीन:18,19, 20 मई को लखनऊ से होंगे रवाना, सभी का टीकाकरण संपन्न

मुकद्दस हज यात्रा की शुरुआत गुरुवार को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से हुई। वाराणसी से इस बार कुल 579 जायरीन हज पर रवाना होंगे। वहीं चंदौली से 89 जायरीन जाएंगे। स्थानीय मास्टर ट्रेनर हाजी इमरान ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी में इम्बार्केशन सेंटर नहीं बनाया गया है। ऐसे में हज यात्रा पर वाराणसी और चंदौली के जायरीन लखनऊ से रवाना होंगे। वाराणसी से 579 हुए रजिस्टर्ड मोहम्मद इमरान ने बताया कि वाराणसी में हज यात्रियों का टीकाकरण संपन्न हो चुके है। इस बार 579 हज जायरीन वाराणसी से मुक़द्दस हज यात्रा पर 18 से 20 मई तक सऊदी के पवित्र शहर मक्का के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा इन्ही तारीखों में चंदौली के 89 जायरीन भी रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि सभी जायरीनों को हज को लेकर जरूरी बातें समझाई जा चुकी है। वाराणसी में इम्बार्केशन न होने से हो रही दिक्कत मास्टर ट्रेनर इमरान अहमद ने बताया कि इम्बार्केशन सेंटर वाराणसी में बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले वाराणसी में इम्बार्केशन सेंटर हुआ करता था। जिससे यहां से हज पर जाने वालों को काफी सहूलियत होती थी। बलिया तक के जायरीन वाराणसी से मुकद्दस हज की यात्रा पर जाया करते थे। लेकिन यहां हर साल बनने वाले अस्थायी हज हाउस को खत्म करते हुए लखनऊ से फ्लाइट कर दी गयी। जिससे जायरीनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए हज के अरकान मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इस्लाम में हज वाजिब है। हज करने के सख्त नियम है। जिसके बिना हज मुकम्मल नहीं है। हज में काबा शरीफ का तवाफ, एहराम पहनना, हरम शरीफ में रहने के तरीके, कुर्बानी जरूरी है। इसके बिना हज पूरा नहीं मना जाता है। यदि इनमें से एक भी चीज जायरीन ने नहीं अदा की, तो उसका हज मुकम्मल नहीं माना जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:58 pm

बाइक में डंपर ने मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल:घर लौटने निकले थे, हाइवे पर डंपर की रफ्तार ने छीन ली जिंदगी

ग्वालियर के बिजौली हाइवे पर बिल्हैटी गांव के पास बाइक सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा व पीछे बैठा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार सुबह हुई है। मृतका यूपी जालौन से रिश्तेदारी में आई थी और लौटकर जाते समय यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। महिला के शव को पुलिस ने निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी 40 वर्षीय ऊषा पाल पत्नी फूल सिंह पाल दो दिन पहले जालौन से ग्वालियर रिश्तेदारी में आई थी। उनके साथ उनका बेटा सूरज पाल और भतीजा गौतम पाल भी आया था। गुरुवार सुबह वह ग्वालियर से जालौन जाने के लिए बाइक से निकले थे और अभी बिल्हैटी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे डंपर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऊषा पाल व बेटा और भतीजा हवा में उछले और सड़क पर गिरे। जिससे ऊषा पाल डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए पहुंचा कर मृतका का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया।डंपर से कुचलकर बाइक हुई चकनाचूरडंपर की चपेट में आने से बाइक कबाड़ा होकर चकनाचूर हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक व डंपर को निगरानी में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के समय रफ्तार में था डंपरहाइवे से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को बताया है कि हादसे के समय डंपर की रफ्तार ज्यादा थी। जिस कारण यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक पड़ताल में डंपर चालक की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डंपर चालक फिलहाल फरार है।पुलिस का कहनाइस मामले में बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल (IPS) ने बताया कि डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा व भतीजा घायल है। घायलों को उपचार के लिए पहुंचा कर मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:57 pm

झांसी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी ने किया सुसाइड:2 साल पहले हुई थी शादी, 22 दिन पहले जहर खाया; जान बचने पर लगाई फांसी

झांसी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। उसकी शादी दो माह पहले हुई थी। मनमुटाव होने के कारण पति उससे बातचीत नहीं कर रहा था। डिप्रेशन में आकर महिला ने जहर खाया और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। इससे 22 दिन पहले भी महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह बच गई थी। फिलहाल, पिता ने दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दो साल पहले धूमधाम से हुई थी शादी एरच थाना क्षेत्र के पठा गांव निवासी महेंद्र कुमार गरौठा तहसील में तैनात है। उन्होंने बताया कि 11 जून 2022 को मैंने अपनी बेटी दीपशिखा (24) की शादी उरई के पटेल नगर निवासी शिवम उर्फ लव वर्मा के साथ धूमधाम से की थी। लेकिन, शादी के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। अक्टूबर 2023 में मारपीट कर बेटी को मायके छोड़ गए। तब एरच थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था। कुछ दिन बाद ही पति ने राजीनामा कर लिया। झांसी में किराए पर रहने लगे थे दंपती महेंद्र कुमार ने बताया कि वह शिवाजी नगर में किराए के घर में रहते हैं। समझौता के बाद बेटी दीपशिखा और दामाद इसी मकान में रहने लगे। बाद में दोनों ने सीपरी बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। इसके बाद वे एक शादी में शामिल होने के लिए उरई गए। वहां पति दीपशिखा को उसकी मौसी के घर पर छोड़कर भाग आया। 17 अप्रैल को बेटी झांसी आई तो मकान मालिक ने कमरे की चाबी नहीं दी। इससे दुखी होकर उसने सखी के हनुमान मंदिर के पास जहर खा लिया था। तब उसे पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सूचना पर हम लोग भी पहुंच गए। इलाज के बाद बेटी ठीक हो गई और उसे घर पर ले गए थे। जहर खाकर लगाई फांसी पिता ने आगे बताया कि “बुधवार को मैं ड्यूटी पर गया था। शिवाजी नगर वाले घर में दीपशिखा, छोटा भाई अनुभवी और बहन महिमा थी। शाम के समय महिमा छत पर चली गई। जबकि अनुभवी कमरे में सो रहा था। तब दीपशिखा ने पहले जहर खाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब अनुभवी जगा तो बहन फंदे पर लटकी थी। पास में जहर की बोतल पड़ी थी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। दीपशिखा बीएससी तक पढ़ी थी। एक सुसाइड नोट भी कमरे से मिला है। बेटी ने ससुराल वालों से परेशान होकर जान दी है।” विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज का कहना है कि दीपशिखा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:56 pm

रावतपुर में पहले पीटा फिर बम से हमला:पुलिस ने मारपीट और बमबाजी करने में 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने पहले एक युवक को बेरहमी से पीटा और कपड़े तक फाड़ दिया। इसके बाद उसे दौड़ाकर बम से हमला कर दिया। बमबाजी के दौरान एक युवती भी गिरने से घायल हो गई। रावतपुर पुलिस ने मारपीट और बमबाजी करने वाले 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें 6 लोगों को नामजद किया है। सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट और बमबाजी की वारदात एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि तुलसी नगर में रहने वाले राजेश कुमार के मुताबिक बुधवार को उनके शादी की सालगिरह थी। राजेश अपने बेटे करन और वरुण के साथ गीता नगर निवासी दोस्त आयुष गौतम के यहां केस कटवाने गए थे। आयुष का कहना है कि राजेश कुमार की उनके सामने रहने वाले राजेश शर्मा से रंजिश चलती है। आरोप है कि इस पर राजेश शर्मा और उनके स्वजन उससे गाली गलौज करने लगे जिसका उसने विरोध किया। इस पर राजेश शर्मा ने अभिषेक विश्वकर्मा, सागर सैनी, रिंकू, विवेक, आशीष और 10-12 लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरु कर दी। इतना पीटा कि कपड़े तक तार-तार हो गए। इसके बाद दबंगों ने धमकाते हुए फायरिंग और बमबाजी कर दी। शोर सुनकर राजेश कुमार बाहर निकले और बीच बचाव किया। फायरिंग और बमबाजी से इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके से राजेश कुमार की बेटी साक्षी गिरकर बेहोश हो गई। पूरी घटना राजेश कुमार के घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई जिसमें आरोपित बमबाजी करते नजर आए। रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आयुष की तहरीर पर बलवा, मारपीट और बमबाजी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:55 pm

11 मई को नेशनल लोक अदालत आयोजन:प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा और जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 11 मई शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दिवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. नगरपालिका आदि से संबंधित लंबित एव प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम होना है। उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार-स्थ के माध्यम से अलाउंस कर, सर्वसबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी देने के लिए, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, नीमच के सहयोग से तैयार प्रचार रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड रामप्रकाश अहिरवार, श्रीमती पुष्या तिलगाम व सुश्री अंकिता गुप्ता एवं व्यवहार न्यायाधीरा कनिष्ठ व्खण्ड विशाल खाड़े, अंकित जैन व अभय प्रताप सिंह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन ने हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा नीमच जिले के शहरी क्षेत्रों एवं गांव-गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:54 pm

पति की हत्या कर सीवर टैंक में छिपाई लाश:जयपुर में प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने पहले हाथ-पैर बांधे, मुंह-गला दबाकर मार डाला

जयपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पति को मारने के बाद 15 फीट गहरे सीवर टैंक में लाश को छिपाकर ढक्कन लगा दिया। करधनी थाना पुलिस ने बदबू आने पर 5 दिन पुरानी लाश सीवर टैंक से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने हत्या के मामले में गुरुवार को मृतक की पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। SHO (करधनी) वीरेंद्र सिंह ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी पत्नी शाहजहां खातून (32) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान (24) निवासी पीलीभती उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। पिछले करीब 3 साले से मृतक जान मोहम्मद (35) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सरना डूंगर करधनी में किराए से रह रहा था। उसी मकान में रहने वाले धर्मेंद्र पासवान से उसकी पत्नी शाहजहां खातून के संबंध थे। नशे के आदी जान मोहम्मद को पत्नी के संबंध का पता चल गया था। पिछले करीब एक साल से दोनों के बीच संबंध थे। दोनों के बीच शाहजहां खातून का पति जान मोहम्मद (35) परेशानी बन रहा था। पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता रहता था। अवैध संबंध का विरोध कर झगड़ा करने पर पत्नी शाहजहां ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग कर गला दबाकर मारा2 मई की रात को शराब के नशे में जान मोहम्मद घर आया। नशे में होने का फायदा उठाकर पत्नी शाहजहां ने चुन्नी से जान मोहम्मद के हाथ-पैर बांध दिए। दूसरे कमरे में प्रेमी धर्मेंद्र को बुलाया। दोनों ने मिलकर जान मोहम्मद का तकिए से मुंह और गला दबाकर मार डाला। देर रात अंधेरे में शव को मकान में ही बने 15 फीट गहरे सीवर टैंक में डालकर ऊपर से ढक्कन लगाकर छिपा दिया। बदबू उठने पर मिली लाश 7 मई को शाम करीब 6 बजे सीवर टैंक से तेज बदबू उठने लगी। मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने सीवर टैंक का ढक्कर खोलकर देखा। सीवर टैंक में जान मोहम्मद की सड़ी-गली लाश पड़ी दिखाई दी। करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीवर टैंक से जान मोहम्मद की लाश निकालवा पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। शक से बचने के लिए बनाई कहानी शक से बचने के लिए करधनी थाने में मृतक जान मोहम्मद की पत्नी शाहजहां खातून ने ही हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस पूछताछ में उसने कहानी बताई कि पति 5-6 महीने पहले उदयपुर जॉब करके आए थे। 2 मई को भी जॉब के लिए उदयपुर जाने की कहकर निकले थे। उनके पास मोबाइल नहीं होने के कारण बात भी नहीं हो सकी। ऐसे हुआ मामले का खुलासा पत्नी के पास मोबाइल और पति के पास नहीं होने की बात को लेकर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पति-पत्नी के बीच झगड़े का पता चला। शक होने पर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी शाहजहां खातून ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ पति जान मोहम्मद की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने हत्या के मामले में शाहजहां खातून और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान को अरेस्ट कर लिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:53 pm

द सिस्टर्स टेबल के लिए जुटी जयपुर की महिलाएं:मां के हाथ के खाने पर हुई चर्चा, भावनाओं को अभिव्यक्त कर हुई इमोशनल

उम्र का कितनी भी हो, आप कहीं भी हों, लेकिन मां के हाथों के बने खाने का स्वाद हमेशा याद रहता है। क्योंकि मां दिमाग से नहीं दिल से खिलाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, कैल्ड्रोंसिस्टर्स रतिका एवं ऋचा ने द सिस्टर्स टेबल का 10वां संस्करण सिविल लाइन्स स्थित कैफे ऑबर्ज में संपन्न किया। इस बार चर्चा का विषय ‘मां के हाथ का खाना’ था। इस दौरान महिलाएं अपनी मां के हाथों के खाने के बारे में बताकर भावुक भी हाेती दिखीं। सभी ने अपनी मां, नानी मां, दादी मां और सासु मां के खाने का स्वाद बयां किया। कुछ अपनी बेटियों के साथ आए थे, उन्हें एक दूसरे के बारे में बताना भी अच्छा लगा। किसी को नानी मां का बनाया मक्की का ढोकला याद आया, तो किसी को आचार। किसी को टिफिन में दिया मां का प्यार याद आया, तो किसी को वो बासी रोटी का साग। दादी का बनाया अफीम की पत्तियों का साग सुनकर सब चौंक गए।रतिका एवं ऋचा ने बताया कि जोधपुर की काबुली, यूपी का बेसन पीतला, मटर का हलवा , अमरूद का जैम, मम्मी का काढ़ा, थाईलैण्ड वाला खाने को याद कर सभी मां की यादों में खो गए। ‘द सिस्टर्स टेबल का उद्देश्य ही लोगों की यादों को जागृत करना है। हमें ख़ुशी है कि हर अतिथि अपने दिल में दबी यादों को फिर से महसूस कर पाता है और हमारे साथ साझा करता है।’ रतिका ने बताया कि ‘मेहमानों की बातें सुनकर हम भी भावुक हो गए और कुछ मेहमान रो भी गए।कैफे की ओनर पृथ्वी सिंह ने सभी मेहमानों को लजीज शाकाहारी खाना परोसा, गर्मी को ध्यान में रखते हुए आम पन्ना से शुरू कर, सलाद, कबाब, चाट एवं बिरयानी खिलाई गई।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:52 pm

रॉबर्टसगंज लोकसभा सीट से 14 मई को रिंकी करेंगी नामांकन:आशीष पटेल बोले- उनके घर का मामला सुलझ जाएगा, प्रदेश की 80 सीट पर एनडीए जीत रही

अपना दल एस ने रॉबर्टसगंज लोकसभा सीट से रिंकी कोल को प्रत्याशी घोषित किया है। उनका नामांकन 14 मई को होगा। यह जानकारी आशीष पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने अपना प्रत्याशी रिंकी को घोषित किया है। परिवार में जो विवाद है, वह हल हो जाएगा। पार्टी के प्रत्याशी का 14 मई को नामांकन होगा। एनडीए यूपी में 80 सीट जीत रही हैं। अपना दल एस ने मंगलवार को छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक रिंकी कोल को राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया। इस सीट पर उनके ससुर पकौड़ी कोल सांसद हैं। उनके ससुर पकौड़ी का टिकट काटकर बहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उनके परिवार में बुधवार को हंगामा मचा रहा। रिंकी कोल के चुनाव न लड़ने की चर्चा चर्चा हैं कि सांसद पकौड़ी कोल अपने बेटे जग प्रकाश के लिए टिकट मांग रहे थे। अपना दल का नेतृत्व उनकी बहू रिंकी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। परिवार में ही विरोध का स्वर उठने पर रिंकी कोल के चुनाव न लड़ने की चर्चा होने लगी। जिस पर गुरुवार को अपना दल के नेता ने मचे बवाल पर विराम लगाते हुए कहा कि रिंकी कोल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी का नामांकन 14 मई को होगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एनडीए यूपी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। आरक्षित सीट से प्रत्याशी घोषित पकौड़ी कोल की टिकट काटने के पीछे बताया जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान उनका पुराना वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक जाति विशेष के लोगों को अपशब्द बोल रहे थे। उसको लेकर उपजे आक्रोश को कम करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह समेत तमाम लोगों ने प्रयास किया था। कांटे की टक्कर में उपचुनाव अपना दल एस के पक्ष में आया था। जहां से रिंकी कोल विधायक बनी थी। यह सीट रिंकी के पति राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुआ था। अब रिंकी को अपना दल ने आरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:51 pm

आकाशीय बिजली की गिरने से 8 मजदूर घायल:टावर के नीचे काम कर रहे थे, अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले एसडीएम

दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र के बडयाऊ गांव में गुरुवार को टावर के नीचे काम कर रहे 8 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत रही कि सभी मजदूरों को सामान्य धमक लगी। हालांकि सभी को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य हो गई। ड्यूटी डॉक्टर रेड्डी ने सभी मजदूरों का इलाज कर भर्ती किया। डॉ रेड्डी ने बताया कि सभी मजदूरों की हालत ठीक है, उनका इलाज चल रहा है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की खबर मिलने पर जिला प्रशासन की ओर एसडीएम दमोह आरएल बागरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और सभी मजदूरों का हालचाल जाना। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले मजदूरों में भीकम सिंह लोधी, टेक सिंह, डेलन सिंह, देवेंद, भरत सिंह, छुट्टन, रामू, सोनू शामिल हैं। सभी घायलों को रोजगार सचिव प्रताप सिंह ने भर्ती कराया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:51 pm

ननद को घर में पनाह देना भाभी को पड़ा महंगा:पति ने पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम में बड़े साले की पत्नी की पत्थर से कुचल कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार‌ कर लिया है। 7 मई को आरोपी अपनी पत्नी को लेने साले के घर गया था, लेकिन पत्नी जाने से इनकार कर दी थी। इससे नाराज आरोपी ने साले के पत्नी की हत्या कर दी थी। मामला कूकदूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम झीरपान गांव का है। दरअसल, 7 मई की शाम आरोपी ननकू सिंह बैगा (32 साल) ने अपने बड़े साला की पत्नी बैगिन बाई (60 साल) की नाला में बर्तन साफ करने के दौरान पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। बर्तन साफ करने नाला की ओर गई गांव के अन्य महिलाओं ने झाड़ियों के पीछे छुपकर पूरी वारदात को देख लिया था। नाराज के पत्नी चली गई थी बड़े भाई के घर आरोपी ने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले विवाद हो गया। पत्नी नाराज होकर अपने बड़े भाई छत्तू सिंह के घर चली गई और वहीं रहने लगी। जब भी वह अपनी पत्नी को लेने जाता तो साला की पत्नी बैगिन बाई उसकी पत्नी को साथ जाने से मना कर देती थी। उसकी पत्नी भी अपनी भाभी की बात मानती और जाने से इनकार कर देती थी। इससे वह बहुत नाराज़ था। साले के पत्नी के सिर पर पत्थर से किया वार वारदात के दिन 7 मई को आरोपी अपनी पत्नी को लेने साले के घर गया था, लेकिन पत्नी जाने से इनकार कर दी थी। तब उसने साले के पत्नी को ही रास्ते से हटाने का सोचा और घर से कुछ दूर में बैठकर मौका देखने लगा। मृतका बैगिन बाई बर्तन साफ करने डुमर नाला झिरिया के तरफ गई तो आरोपी भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया। आरोपी ने पास में पड़े बड़े से पत्थर को उठाकर पीछे से सिर में वार कर दिया, जिससे महिला वहीं बेसुध होकर गिर गई। फिर आरोपी ने तीन चार बार और वार कर सिर को कुचल कर लहूलुहान कर दिया और वहां से फरार हो गया। रिश्तेदार के घर आरोपी गिरफ्तार गौरतलब है कि आरोपी के फरार होने के बाद चश्मदीद ने मृतका के घर जाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। चश्मदीद से पूछताछ कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपी ननकू सिंह बैगा को उसके रिश्तेदार के घर मुंड़ादादर थाना तरेगांव से गिरफ्तार कर लिया। कूकदूर थाना प्रभारी प्रहलाद चन्द्रवंशी ने बताया कि आरोपी के बयान के अनुसार साले कि पत्नी मृतका बैगिन बाई उसकी पत्नी को भड़का कर जाने से माना करती है। इसलिए उसने अपने साले की पत्नी बैगिन बाई की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। आरोपी पर धारा 302 दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:51 pm

200 रजिस्ट्री के लिए बिल्डर लगाएंगे कैंप:20 बिल्डरों ने जमा कराया 170 करोड़, अब तक हुई 530 रजिस्ट्री

अमिताभ कांत की सिफारिश लागू होने के बाद प्राधिकरण का ध्यान सिर्फ बायर्स की रजिस्ट्री कराने को लेकर है। इसके लिए गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बिल्डर और क्रेडाई के अधिकारियों के साथ सीईओ लोकेश एम ने बैठक की। बैठक में बिल्डरवार बायर्स के पक्ष में किये जाने वाली रजिस्ट्री की समीक्षा की गई। बैठक में बिल्डर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही 200 रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाया जाएगा। समीक्षा में सामने आया कि अब तक 57 बिल्डरों में से 20 बिल्डरों द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि रुपए 170.77 करोड़ जमा करा दी गयी है। इन 20 बिल्डरों से भविष्य में नोएडा प्राधिकरण को लगभग रुपए 450 करोड़ की प्राप्ति होगी। 4 बिल्डरों द्वारा कुल 25 प्रतिशत धनराशि 83.47 करोड़ में आंशिक धनराशि 53.68 करोड़ जमा कराई गयी है। इस प्रकार प्राधिकरण को 9 मई तक कुल 224.45 करोड़ रुपए मिले। 18 ऐसे बिल्डर है जिन्होंने 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने के लिए सहमति दी है। 18 बिल्डरों में से ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-4/बी, सेक्टर-78, कलरफुल एस्टेट प्रालि, भूखंड संख्या जीएच-5/बी, सेक्टर-78 सन साइन इन्फ्रावेल प्रालि, सेक्टर-168 सनवर्ड रैजीडेंस प्रालि, सेक्टर-76 स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्रालि, प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्रालि अपने सभी परियोजनाओं के तहत 25 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जमा कराने का आश्वासन दिया है। 20 बिल्डरों द्वारा कुल 1604 रजिस्ट्री कराई जानी है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने 01 मार्च, 29 अप्रैल और 08 मई को अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाकर 530 रजिस्ट्री कराई जा चुकी हैं। बैठक में बिल्डर लॉबी से अमित जैन, दिनेश गोयल, राजीव शर्मा ने आगामी सप्ताह में लगभग 200 रजिस्ट्री विशेष कैंप का आयोजन करते हुए करायें जाने का आश्वासन दिया। बैठक में क्रेडाई की ओर से गीताम्बर आनन्द (संरक्षक), अमित जैन (अध्यक्ष), दिनेश कुमार गुप्ता (सचिव) व अन्य बिल्डर एवं प्राधिकरण की ओर से मौजूद रहे। श्री अशोक कुमार वर्मा, उप प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:49 pm

जालौन में बाइक सवार के पास से 9.50-लाख रुपए बरामद:दस्तावेज नहीं दिखाने पर  FST टीम ने किया जब्त, युवक से पूछताछ कर रही टीम

जालौन में चेकिंग के दौरान FST टीम ने बाइक से साढ़े 9.50 लाख रुपए बरामद किया है। टीम ने रुपए ले जाने वाले युवक से दस्तावेज मांगा, लेकिन युवक कोई भी कागज उपलब्ध नहीं करा पाया। जिसके बाद टीम ने रुपए को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित शंकरपुर चौकी के यमुना पुल बार्डर का है। यहां कुठौंद थाना पुलिस के साथ एफएसटी 5 टीम के प्रभारी प्रशांत कुमार यादव और कुठौंद थानाध्यक्ष केपी सरोज आज चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति की मोटर साइकिल से 9.50 लाख रुपए बरामद हुए, जब पुलिस और एफएसटी टीम ने रुपए के बारे में मोटर साइकिल चालक से पूछताछ की और कैश से संबंधित कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा सका। जिस पर एफएसटी टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरामद रुपए को जब्त कर लिया। जांच के बाद होगी कार्रवाईथानाध्यक्ष केपी सरोज ने बताया कि व्यापारी से कैश बरामद हुआ है। जिसे जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:48 pm

बारिश के साथ ओले गिरे:साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव

जिले के आठनेर इलाके में आज शाम फिर तेज बारिश हुई है। इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश की वजह से साप्ताहिक बाजार में लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी।आज तड़के बैतूल में भी बादल जमकर बरसे थे। गुरुवार 9 मई को आठनेर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज गर्मी के बाद बारिश हुई है। गुरुवार साप्ताहिक बाजार होने से यहां कुछ देर अफरातफरी का माहौल देखा गया। जबकि सातनेर में भी तेज बारिश हुई है। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है। इधर बैतूल में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई है। जबकि आज तड़के गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। हालाकि इसके बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल गई। आज सुबह करीब 5 बजे बैतूल के शहरी क्षेत्र में बादल जमकर बरसे।इस दौरान बिजली की चमक और गरज का भी असर रहा। जबकि 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली। मौसम विभाग ने इस दौरान 11MM बारिश दर्ज की है। इसके अलावा आसपास कहीं बारिश नही हुई। पड़ोसी बैतूल बाजार में जरूर हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है।हालाकि अगले 10,11 और 12 मई को मौसम साफ रहने की संभावना है। भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई.सुरेंद्रन के मुताबिक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम, बंगाल की खाड़ी से नमी आने, हवा का रुख बदलने और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मंगलवार से ही ऐसा मौसम है। कल शाम आठनेर इलाके में मौसम ने करवट ली और आसमान पर बादल छाने लगे। जिसके बाद बूंदाबांदी शुरू हुई तो उसने बड़ी बारिश के रूप में बरसना शुरू कर दिया। यहां चौगढ़, अक्कल वाड़ी ,मांडवी , पांढुर्णा ,देहगुड़ जावरा जोड़, मांडवी, गोंडा, पात्रा ,राजोला ,भैंसाघाट में जमकर बादल बरसे। इस दौरान बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:47 pm

Bangal Politics: 'चुनाव हार गया तो...', आखिर क्यों बादाम बेचने की बात कर रहे हैं अधीर रंजन चौधरी?

Bangal Politics अधीर का कहना है कि तृणमूल इससे अल्पसंख्यक वोटों को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता ने उनके सभी नेताओं को तोडक़र अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। टीएमसी सुप्रीमो ने बंगाल में कांग्रेस को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैंने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। मैंने स्वाभिमान के साथ राजनीति की है।

जागरण 9 May 2024 7:47 pm

12 फीट लंबा गदा शिवपुरी से बागेश्वर धाम रवाना:तीन क्विंटल वजनी है गदा, जत्थे में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल

शिवपुरी शहर से सैकड़ों भक्तों का जत्था तीन क्विंटल वजनी गदा लेकर बागेश्वर धाम के लिए आज (गुरुवार) रवाना हो गया। इस जत्थे में पुरुषों के साथ-साथ महिला और बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के लिए रवाना होने के लिए लोग पहले हनुमान मंदिर फतेहपुर पर एकत्रित हुए। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की गई। यह यात्रा शहर में डीजे पर बजती राम धुन व भजनों के साथ निकाली गई। इस यात्रा में युवा थिरकते हुए नजर आए। यह यात्रा फतेहपुर हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई। इसके बाद यह यात्रा नवाब साहब रोड, राजेश्वरी मंदिर, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक होते हुए बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुई। सोनू ओझा ने बताया कि यह यात्रा करैरा, झांसी, मऊरानीपुर, छतरपुर होते हुए बागेश्वर धाम शनिवार को पहुंचेगी। जहां विशाल गदा बागेश्वर दरबार में समस्त शिवपुरी वासियों की ओर से भेंट किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:46 pm

ट्रेलर पर ड्राइवर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:होटल के पास ट्रेलर खड़ा किया, केबिन के पीछे लगाया फंदा

राजसमंद के कुवारियां थाना इलाके में एक ट्रेलर ड्राइवर ने अपने ही ट्रेलर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने ट्रेलर को एक होटल के पास खड़ा किया और केबिन के पीछे फंदा लगाकर जान दे दी। केलवा एसएचओ सोनाली शर्मा ने बताया कि लापस्या गांव के वीर तेजा होटल के पास खड़े ट्रेलर पर फंदे पर लटके हुए ड्राइवर के शव की सूचना मिली। इस पर कुवारियां पुलिस एएसआई उदय लाल गुर्जर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर टीम को बुलाया और शव को फंदे से उतारा। शव ट्रेलर के केबिन के ट्रॉली के बीच में लटका हुआ था।मृतक की पहचान रोशन लाल (43) पुत्र लछीराम जाट निवासी काना का खेड़ा, गंगापुर थाना सर्किल जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को कुरज के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पहुंचाया, जहा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:45 pm

फरीदाबाद में निकाला गया फ्लैग मार्च:स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान रहे शामिल, संवेदशील मतदान केंद्रों पर नजर

फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आनंद शर्मा और डीसीपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र में लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए और उनसे बातचीत करते हुए उनकी तमाम शंकाएं दूर की गई । डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद कुलदीप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से पुलिस और केंद्रीय पैरामीलट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की मदद से तमाम संवेदनशील बूथों पर निगरानी रखी जाएगी। इस मौके पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एवं अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य मकसद यह है कि 25 मई को लोग बिना किसी खौफ के और बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें इसलिए लोगों का मनोबल ऊंचा करने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:44 pm

Nitish Kumar को चुनाव के बीच बड़ा झटका! इन दिग्गज ने नेताओं थामा Lalu Yadav का 'लालटेन'

लोकसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। तीसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार को कोई जदयू नेताओं ने राजद ज्वाइन कर ली। सदस्यता लेने वाले नेताओं में जदयू के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार बक्सर जिला उपाध्यक्ष कमलेश बारी सुनील कुमार अशोक कुमार यादव दीपक कुमार रमण नारायण प्रह्लाद राजभर संतोष वर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं।

जागरण 9 May 2024 7:44 pm

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर महिला ने लूटा था ऑफिस:प्रेमी संग लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी; जयपुर के वीआईपी इलाके में 15 लाख लूटे थे

जयपुर के वीआईपी इलाके सी-स्कीम में हुई 15 लाख की लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल केसरी भवन बिल्डिंग के ऑफिस की महिला वर्कर, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है की प्रेमी के साथ लग्जरी लाइफ जीने के लिए महिला ने लूट की प्लानिंग की थी। लूट में शामिल दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। DCP (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी। मामले में आरोपी शिप्रा गुप्ता (36) निवासी दादी का फाटक मुरलीपुरा, मुकेश गुप्ता (25) निवासी सेंट्रल कॉलोनी रोड नंबर-8 मुरलीपुरा और मनजीत सिंह राठौड़ (25) निवासी डीडवाना कुचामन को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है। मनजीत फिलहाल गणपति विहार राजावास हरमाड़ा में रह रहा था। लूट में शामिल झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह और उसके साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। लग्जरी लाइफ के शौकीन युवक-युवतीएडिशनल डीसीपी (साउथ) पारस जैन ने बताया- शिप्रा मिडिल क्लास परिवार से है। करीब डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था। पति से दूर होने के करीब 3 महीने बाद उसने सी-स्कीम के केसरी भवन बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में जॉब करना शुरू कर दिया था। जॉब करने के दौरान ही उसकी मुकेश गुप्ता से जान पहचान हुई। प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले मुकेश से बातचीत के दौरान शिप्रा की दोस्ती हो गई। दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करने लगे। अक्सर होटल-क्लब में जाकर पार्टी करना उनके लिए आम बात हो गई थी। 10 दिन पहले बनाई थी लूट की प्लानिंगपारस जैन ने बताया- आरोपी शिप्रा गुप्ता को ऑफिस में जॉब करने वाली दूसरी महिला कर्मचारी से परेशानी होने लगी थी। प्रेमी मुकेश के साथ शिप्रा लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। वारदात से करीब 10 दिन पहले प्रेमी के साथ शिप्रा ने खुद के ऑफिस में ही लूट की प्लानिंग बनाई। मुकेश को कहा- उसे पता है, ऑफिस में किस समय कितने रुपए रहते हैं। मोटा पैसा होने के समय लूटने पर किसी को हम पर शक भी नहीं होगा। युवक ने मांगी थी प्रॉपर्टी डीलर दोस्त से मददलूट के लिए मुकेश ने पुराने दोस्त प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह से मदद मांगी। उसे लूट की पूरी प्लानिंग बताकर पार्टनर बना लिया। मनजीत ने झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह और उसके साथी को मिलने के लिए बुलाया। शराब पार्टी में बनाया था प्लानलूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दो-तीन बार सभी इकट्ठा हुए। शराब पार्टी भी की। मीटिंग में लूट के लिए सभी को उनका काम बताया गया। पिस्टल के दम पर ऑफिस में घुसकर लूट करने के साथ फरार होने तक का पूरा प्री-प्लान तैयार किया। इसके बाद 24 अप्रैल को शाम साढ़े 5 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। बॉयफ्रेंड को दे रही थी पल-पल की खबरलूट के लिए शिप्रा ने अपने प्रेमी मुकेश को कॉल कर बताया- ऑफिस में अभी 15 लाख रुपए हैं। उसके साथ एक महिला वर्कर ही ऑफिस में मौजूद है। मुकेश ने तुरंत सूचना आगे फॉरवर्ड कर दी। प्लानिंग के तहत मुकेश के डीयर पार्क पहुंचने पर वारदात को अंजाम देने वाले भरत सिंह और अन्य साथी भी पहुंच गया। शिप्रा ने कॉल तक तीनों को ऑफिस की अपडेट दी। ऑफिस से कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी कर मुकेश ने निगरानी शुरू की। बाइक पर आए उसके दोनों साथी ने ऑफिस में घुसकर 15 लाख की लूट को अंजाम दिया। ऐसे हुआ केस का खुलासाSHO अशोक नगर उमेश बेनीवाल ने बताया- लूट के बाद वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला गया। फुटेजों को चेक करते हुए बदमाशों के आने-जाने का रुट चार्ट बनाया गया। लुटेरों की बाइक का पीछा करते हुए पुलिस 25 किलोमीटर दूर सीकर रोड पर जा पहुंची। सीसीटीवी में दिखा एक कार के पास आकर बाइक सवार बदमाशों ने कुछ देर रुककर बात की। वारदात से समय बाइक सवार बदमाशों के आने-जाने से पहले एक स्कूटी सवार की भूमिका भी संदिग्ध मिली। मोबाइल लोकेशन और डीवीआर निकालने पर पुलिस का शक सही साबित हो गया। ऑफिस में काम करने वाले शिप्रा की भूमिका होना सामने आया। पुलिस ने डिटेन कर तीनों से पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई बाइक, स्कूटी और एक कार बरामद की है। ये भी पढ़ें दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपए लूटे:जयपुर के वीआईपी इलाके में ऑफिस में घुसे बदमाश, बोले- आवाज की तो गोली मार देंगे जयपुर में 24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात हो गई है। बदमाशों ने शहर के वीआईपी इलाके सी-स्कीम में डीयर पार्क के सामने स्थित केसरी भवन बिल्डिंग को निशाना बनाया। यहां ऑफिस में काम कर रही दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद भी मौके पर पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:43 pm

छात्र-छात्राएं शास्त्री संगीत में बनेंगे निपुण:कानपुर विश्वविद्यालय व ‘स्पिक मैके’ के बीच हुआ MOU

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, (CSJMU) कानपुर के व स्पिक मैके के बीच गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुआ। विश्वविद्यालय के सेण्टर फॉर एकेडमिक के ईसी कक्ष में एक कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर किए गए। शास्त्रीय संगीत से जुड़कर और बढ़िया कर सकते है स्पिक मैके के संस्थापक प्रो. किरण सेठ ने ओरिएंटेशन में कहा कि अगर हम शास्त्रीय संगीत से जुड़ेंगे तो सभी विषयों में और भी बढ़िया कर सकेंगे। ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है। साथ साथ यह तनाव दूर करता है। शास्त्रीय संगीत जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। इसके सात स्वर, राग, लय, ताल तथा रंजकता जीवन के अध्ययन आदि अन्य कार्यों के संपादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस संगीत के माध्यम से हम अपने कार्यों की करने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इस संगीत में इतना दम है। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को किया प्रोत्साहित कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किरण सेठ का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की तथा स्पिक मैके द्वारा युवाओं को भारतीय कला एवं संगीत के प्रति लगन उत्पन्न करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री संगीत हमारे जीवन के लिए हमेशा से ही बड़ा उपयोगी साबित हुआ है। यह हमारे मस्तिष्कों को शांत रखने में काफी मदद करता है और तनाव से भी मुक्ति मिलती है। यह लोग भी रहे मौजूद इस अवसर पर कोर्डिनेटर डॉ. आभा मिश्रा, डॉ. रचना प्रसाद, सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, अधिष्ठाता शिक्षा डॉ. बृष्टि मित्रा, अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रकोष्ठ अनुराधा कालानी, अधिष्ठाता छात्र प्रकोष्ठ नीरज सिंह, निदेशक शिक्षा विभाग डॉ. रश्मि गोरे, कल्चरल कॉर्डिनेटर डॉ. ऋचा मिश्रा व हॉबी क्लब कोर्डिनेटर डॉ. ममता तिवारी, शिक्षक शुभम वर्मा, डॉ. रागिनी वर्मा, शोनाली, डॉ. नमिता, डॉ. स्नेह पांडेय आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:41 pm

पांच हजार लीटर वनस्पति व देसी घी सील:रीको की फैक्ट्री में कार्रवाई, 3 सैंपल भी लिए

श्रीगंगानगर में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रीको स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 5 हजार लीटर वनस्पति और देशी घी सील किया और मौके से 3 सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को रीको स्थित महादेव इंडस्ट्री में नकली देसी घी तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी। विभाग को आशंका थी कि यह देसी घी उड़ीसा, असम व रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है। वहीं राजधानी जयपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस ब्रांड का घी सप्लाई होता है। जिस पर गुरुवार को टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई।मौके पर वनस्पति और देसी घी पाया गया। टीम ने खुले में रखे गए वनस्पति और देसी घी के सैंपल लिए। मिलावट की आशंका के चलते टीम ने मौके पर ही 2750 लीटर वनस्पति और 2160 लीटर देसी घी सील किया। उन्होंने बताया कि सैंपल तत्काल लैब में भेजकर रिपोर्ट करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:40 pm

गाजीपुर में ददरीघाट पर गंगा में नहाते समय डूबा किशोर:दूसरे दिन मिला शव, दोस्तों के साथ गया था नहाने

गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में ददरीघाट के सामने मित्रों के साथ गंगा में नहाते समय डूबे किशोर का शव गुरुवार को घटनास्थल से 100 मीटर दूर स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि बुधवार को चंद्रशेखर नगर कॉलोनी रौजा निवासी पवन बांसफोर (15) अपने साथियों चंदन शर्मा, मुकेश बांसफोर और अरुण बांसफोर के साथ नहाने के लिए ददरीघाट गया था। घाट के किनारे पानी कम होने पर सभी दोस्त मुख्य धारा में नहाने चले गए। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से चारों डूबने लगे। वहां मौजूद मल्लाहों ने डूब रहे तीन दोस्तों चंदन शर्मा, मुकेश बांसफोर और अरुण बांसफोर को तो बचा लिया। लेकिन पवन बांसफोर तबतक गहरे पानी में डूब गया था। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शोर मचाने पर अन्य लोग व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस डूबे किशोर की तलाश में जुट गई। स्थानीय गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। अंधेरा होने के बाद स्थानीय गोताखोर और परिजन वापस लौट गए थे। दूसरे दिन पुन: स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि ददरीघाट पर मित्रों के साथ गंगा में नहाते समय एक किशोर डूब गया था। जिसके शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 7:40 pm

फिरोजी रंग के सलवार-सूट में ताज निहारती नजर आईं मिस यूनिवर्स, कही दिल छू लेने वाली बात

एक ओर दुनिया में भारतीय शिल्प और वास्तुकला की अनुपम निशानी ताजमहल तो दूसरी ओर मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस। पर्यटक कभी ताजमहल को निहारते तो कभी मिस यूनिवर्स को देखने लगते। फिरोजी रंग का कढ़ाईदार सलवार-सूट और क्राउन पहने मिस यूनिवर्स भी भारतीयता के रंग में रंगी नजर आईं। नमस्ते की पोज में सेंट्रल टैंक पर फोटो खिंचवाते हुए उन्होंने भारतीय पर्यटकों का दिल जीत लिया।

जागरण 9 May 2024 7:39 pm