बिलासपुर में हाईटेंशन तार से करंट का खतरा:एक ही जगह 20 से अधिक टॉवर, जमीन पर दौड़ रहा करंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के आठ से दस गांव में बिजली की हाईटेंशन तार से खतरा है। यहां 20 से अधिक टॉवर होने की वजह से जमीन पर करंट दौड़ रहा है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सुनवाई करते हुए राज्य शासन, पॉवर ग्रिड कंपनी, जबलपुर ट्रांसमिशन कंपनी सहित बिजली विभाग के अफसरों को पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि दैनिकभास्कर ने लोगों की समस्याओं को लेकर खबर प्रकाशित किया था, जिसे चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस रजनी दुबे की बेंच ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान राज्य शासन सहित अन्य पक्षकारों ने जवाब के लिए समय मांगा। इस दौरान यह भी बताया गया कि टॉवर लगाने के लिए बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी सर्वे कराकर एनओसी देता है। लिहाजा, उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। इस पर डिवीजन बेंच ने बिजली विभाग के अफसरों को भी पक्षकार बनाने के निर्देश दिए हैं। अब केस की अगली सुनवाई जून तक सभी पक्षकारों को जवाब देना है। जिला मुख्यालय से लगे आठ से दस गांव के लोग परेशान बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाइवे के बीच में 8-10 गांव ऐसे हैं, जहां हर गांव में बिजली के 20 से अधिक हाइटेंशन टॉवर लगे हैं। इनमें 400 से 800 केवी करंट दौड़ रहे हैं और इसका असर गांव के लोगों को पड़ रहा है। गांव की जमीन पर करंट आ रहा है। जिससे बचने के लिए गांव के लोग रबड़ वाले लांग बूट पहनकर ही घर से निकलना पड़ता है। टॉवर की वजह से शहर से लगे ग्राम अमतरा, कछार, लोफंदी, भरारी, लछनपुर, मोहतराई, नवगवां, मदनपुर में यह समस्या है। इनमें से सबसे अधिक प्रभावित गांव अमतरा है। टॉवर के नीचे से होकर गुजरने पर होती है झनझनाहट आसपास के इलाकों में फैले हाईटेंशन तार का ऐसा असर हो रहा है कि नीचे से गुजरने पर लोगों को झनझनाहट होती है। ऐसे में उन्हें कई बार करंट का झटका भी लगता है, जिससे बचने के लिए ग्रामीणों के पास कोई उपाय नहीं है और वो दहशत में रहते हैं। परेशान होकर बंद कर दी है खेती लोगों की परेशानी ऐसी है कि यहां मुख्य व्यवसाय सब्जी की खेती है। लेकिन, करंट से परेशान होकर लोगों ने अपनी खेती बंद कर दी है। हाइटेंशन टावरों के चलते किसान परेशान हैं। बार-बार करंट लगता है। इसके बाद भी झटका खाकर खेती करना उनकी मजबूरी हो गई है। यही वजह है कि अधिकांश किसानों ने ने टॉवर वाली जमीन पर खेती करना छोड़ दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य शासन, बिजली कंपनी सहित अन्य से मांगा जवाब इस मामले पर हाईकोर्ट ने गंभीरता दिखाई है। लोगों की इस समस्या को लेकर डिवीजन बेंच ने राज्य शासन, बिजली कंपनी, पॉवर ग्रिड कंपनी, जबलपुर ट्रांसमिशन कंपनी सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:57 pm

रतलाम में पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर की हत्या:देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग, पति को चल गया था पता

रतलाम जिले के रावटी के ग्राम हरथल में नौ दिन पूर्व घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या का खुलासा पुलिस कर ने दिया है। मृतक की पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर हत्या की है। भाभी व देवर के बीच प्रेम प्रसंग था। मृतक को इस बारे में जानकारी मिल गई थी। तब पति व पत्नी में विवाद भी हुआ था। पति ने कहा था कि छोटे भाई को मार दूंगा। यह बात पत्नी ने अपने देवर को बता दी। तब मृतक की पत्नी व छोटे भाई ने षड्यंत्र रचकर कुल्हाड़ी से हमला कर नृशंस हत्या कर दी थी। रावटी के हरथल निवासी छोटू पिता लालू गरवाल 29 अप्रैल को अपनी छोटी बेटी विद्या (3) के साथ पलंग पर सोया था। पास में ही दूसरे पलंग पर पत्नी रेखा 6 साल के बेटे आदेश के साथ सोई हुई थी। तभी अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर ही छोटू की मौत हो गई। जिस जगह युवक सोया था वहां पास में सरकारी मीडिल स्कूल भी था। पुलिस इस मामले में शुरू से ही पत्नी व मृतक के छोटे भाई पर संदेह कर रही थी। लेकिन मृतक के परिजन इसे जमीन विवाद बताकर गांव के ही अन्य ग्रामीणों पर आरोप लगा रहे थे। हत्या के दूसरे दिन मृतक की पत्नी व परिजन एसपी से भी मिले थे। पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी रेखा व छोटे भाई राहुल गरवाल में प्रेम प्रसंग था। इस बारे में मृतक छोटू को पता चल गया। मृतक का अपने भाई राहुल व पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी का मोबाइल भी मृतक ने लेकर तोड़ दिया। इसके बाद मृतक की पत्नी व छोटे भाई ने छोटू की हत्या का षड्यंत्र रचा था। घरवालों को भी मालूम पड़ गया एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों को भी इस बारे में मालूम पड़ गया था कि अपने ही घर वालों ने हत्या को अंजाम दिया। लेकिन वह जानकारी छिपाते रहे। परिवार के अन्य लोगों पर जमीनी विवाद में हत्या करने का झूठी शिकायत कर रहे थे। मृतक के पिता की है दो पत्नियां एसपी ने बताया कि मृतक के पिता ने दो शादियां की हैं। घटना के समय मृतक का सोतेला भाई सोहन भी कुछ दूरी पर सोया था। तभी सगे छोटे भाई राहुल ने कुल्हाड़ी लेकर आया और सिर पर वार कर वहां से चला गया। रात को पत्नी ने बेटी को चादर उड़ाने का बहाना कर उठी और पति के सिर पर खून होने की जानकारी अपने सोतले देवर को दी। तब परिजन भी वहां पहुंचे थे। एसपी के अनुसार परिजनों ने भी गुमराह करने की कोशिश की है। उसकी भी अलग से जांच कर कर्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी रेखा (22) पति छोटू गरवाल व छोटे भाई राहुल (22) पिता लालू गरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासे के दौरान एएसपी राकेश खाका, सैलाना एसडीओपी नीमल बघेल, रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान, एसआई निशा चौबे मौजूद रही। मृतक के दो छोटे बच्चे घटना के बाद 30 अप्रैल को दोपहर बाद तक रावटी पुलिस थाने में मृतक की पत्नी व छोटे भाई को नहीं छोड़ने पर परिवारजन शव लेकर रतलाम एसपी ऑफिस आ गए थे। एसपी ऑफिस के बाहर चार पहिया वाहन तूफान में शव रखा हुआ था। सीएसपी अभिनव वारंगे व अन्य पुलिसअधिकारी पहुंचे। तब परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की। इसके अगले दिन फिर परिजन मृतक की पत्नी व बेटी विद्या (3) व बेटे आदेश (6) को लेकर एसपी ऑफिस आए। यहां एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से मिले। रावटी पुलिस थाना द्वारा बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। उस समय भी पत्नी रेखा के चेहरे पर किसी प्रकार से पति की हत्या की मायूसी नहीं नजर नहीं आई।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:56 pm

जींद में भाजपा की विजय संकल्प रैली:CM सैनी बोले- पाकिस्तानी मांगते हैं कांग्रेस के लिए वोट; आरक्षण-मुसलमान पर सुभाष बराला का बयान

जींद के नरवाना में सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के मंत्री X यानी (पूर्व में ट्विटर) पर वोट देने की अपील करते हैं। इतना ही नहीं सीएम सैनी ने आगे कहा कि कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली में पोस्टर लगाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगता है, ऐसे लोगों को देश कैसे सौंपा जा सकता है। भाजपा की संकल्प रैली में जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समर्थकों के साथ पहुंचे। 2029 में कांग्रेस पूरी तरह खत्म होगी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में 464 सीटों पर चुनाव लड़ा 2019 में 421 सीटों पर चुनाव लड़ा और आज वह केवल 272 सीटों पर सिमट गई है। 2029 तक कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह लोग परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। कल तक जो एक दूसरे को कोसते थे आज परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गले मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग कहते थे कि अगर सोनिया गांधी की ईडी से जांच करवा दी जाए तो सोनिया गांधी तिहाड़ जेल में होंगी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब को मकान बना कर देने से लेकर आयुष्मान कार्ड देने तक का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आम आदमी को सिलेंडर लेने के लिए तीन दिन तक लाइन में लगना पड़ता था लेकिन आज वह लाइन खत्म की गई। सुभाष बराला ने कहा कांग्रेस बंदरों का टोला, इनके हाथ में उस्तरा ठीक नहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस को बंदरों का टोला बताते हुए कहा कि इन लोगों के हाथों में उस्तरा देना ठीक नहीं है। क्योंकि इन्हें नहीं पता कि इससे हजामत करनी है या गला काटना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीन कर मुसलमान को देने की बात करते हैं। भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है इससे आने वाले 20-30 सालों का निर्धारण होना है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:55 pm

लू को देखते हुए रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन:चिकित्सा विभाग अलर्ट, अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से बैड रिजर्व

जिले में गर्मी और बढ़ते तापमान के साथ लू से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में लू तापघात से बचाव के लिए सभी गवर्नमेंट अस्पताल में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। एम्बुलेंस सेवा में लू तापघात से बचाव की दवा रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में लू और तापघात की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से बैड रखने और वार्ड में पंखा, कूलर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मई और जून महीने में बढ़ते तापमान और गर्मी होने से आमजन के लू और तापघात की चपेट में आने की संभावन रहती है। बच्चों, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतने की विभाग ने निर्देश दिए हैं। एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि आमजन जब भी बाहर निकलें, छाता व पानी आदि की व्यवस्था अनुरूप घर से निकलें। लू तापघात से बचाव व कार्य योजना को लागू करने के लिये एसीएमएचओ ऑफिस में बैठक की गई। डॉ. गौरी ने बताया कि जिले में लू तापघात से बचाव के लिये सभी गवर्नमेंट अस्पताल में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। एम्बुलेंस सेवा में लू तापघात से बचाव की दवा रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में लू और तापघात की चपेट में आने वाले रोगियों के लिए अलग से बैड रखने और वार्ड में पंखा, कूलर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओआरएस, ड्रिपसेट सहित अनेक दवाइयों की सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में तापघात से सिर का भारीपन व अत्यधिक सिरदर्द होने लगता है। इसके अलावा अधिक प्यास लगना, शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मिचलाना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखा होना और बेहोशी जैसी स्थिति का होना आदि लक्षण आने लगते हैं। ऐसे में रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लेटा दिया जाना चाहिए। रोगी को होश मे आने की दशा में उसे ठण्डा पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पन्ना दें। उन्होंने बताया कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:55 pm

रेल यात्रियों के लिए गुडन्यूज:अब घर बैठे बुक कर सकेंगे जनरल और प्लेटफार्म टिकट, जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध हटाया

जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध हटा दिया गया है। इससे अब रेल यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी। यानी अगर आप रेलवे स्टेशन के आसपास हैं तो केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की परमीशन मिलेगी। टिकट बुक करते समय ग्राहक सुविधा और अनुभव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटलीकरण पहल के रूप में तीन 'सी' कांटेक्ट लेस टिकटिंग, कैशलेस ट्रांसजेक्शन और कस्टमर कंवेनिएंस एंड एक्सपेरिएंस पर विशेष जोर दिया गया है। बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध हटा बता दे कि वर्तमान समय में UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था, यानी कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। जिसके चलते जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट आप अपने मोबाइल ऐप से घर बैठे ही बुक कर सकते हैं। हालांकि, यात्रियों को टिकट बुक करने के एक घंटे के अंदर सोर्स स्टेशन से और गैर-उपनगरीय ट्रेनों के मामले में तीन घंटे के अंदर ट्रेन पकड़नी होगी। किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए टिकट बुकिंग संभव इस बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि मोबाइल ऐप की सुविधा यात्रियों को दी की गई थी। इसमें टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन परिसर से एक निश्चित दूरी का प्रतिबंध लगाया गया था। जिसे अब खत्म कर दिया गया है और अब यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए जनरल टिकट या प्लेटफार्म टिकट UTS ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से ले सकते हैं। लंबी कतारों में अब नहीं रहेगा खड़े रहना उन्होंने आगे बताया कि पिछले काफी समय से जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एनड्राइड या विंडो आधारित) के जरिए जनरल टिकट बुकिंग (UTS Ticket) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानी से जनरल यानी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करने का एक लाभ यह है कि यात्रियों को ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए अपने आर-वॉलेट को रिचार्ज करते समय 3 फीसदी बोनस मिलेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:52 pm

ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी में कल बिजली कटौती:भोपाल के 35 इलाकों में सप्लाई नहीं; दानिश हिल्स, पंजाबी बाग-आनंद नगर में भी असर

राजधानी भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो। गुरुवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, दानिश हिल्स व्यू, सर्वधर्म डी सेक्टर, पंजाबी बाग, आनंद नगर, पटेल नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। इन इलाकों में पड़ेगा असर कोलार रोड पर बिजली लाइन शिफ्ट होगीकोलार सिक्सलेन निर्माण के चलते बीमाकुंज, मंदाकिनी कॉलोनी के पास बिजली की लाइन शिफ्ट होगी। इसके चलते सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े इलाके, बंजारी ए सेक्टर व आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:51 pm

प्राण प्रतिष्ठा बाद पहली बार राजा दशरथ का पुत्रेष्टि महायज्ञ:महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य बनेंगे दशरथ,10 मई को कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजा दशरथ में एक और भव्य आयोजन होने जा रहा है। महल की ओर से राजा दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ स्थल मखभूमि मखौड़ा में सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है।यह वही स्थल है जहां महायज्ञ की आहुतियों के प्रभाव के राजा दशरथ की पुत्र के रूप में श्रीराम की प्राप्ति हुई थी। महायज्ञ में शामिल होने वालों का आज भी हो रहा कल्याण-महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य राजा दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य की ओर से हर साल इस स्थल पर श्रीराम पुत्रेष्टि महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है।इस महायज्ञ में अयोध्या के आसपास के जिलों सहित देश के अनेक कोनों से भक्तों और महंतों का आगमन होता है।महंत के अनुसार इस महायज्ञ के प्रभाव से इसमें शामिल होने वाले भक्तों की आज भी संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है।इस बार महायज्ञ 10 मई को कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने बताया कि मखभूमि में ही राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि महायज्ञ त्रेता काल में कराया था। इसी महायज्ञ के प्रभाव से उन्हें श्रीराम पुत्र के रूप में प्राप्त हुए। भक्तों को श्रीराम की तरह आचरण और संस्कार वाले पुत्र प्राप्त हो जिससे देश और समाज का कल्याण हो सके।इस लिए दशरथ महल की ओर से हर साल इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में रोज सुबह आठ बजे से दोपहर तक महायज्ञ में 11 वैदिक विद्वान आहुति डालेंगे।शाम को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की रामकथा शाम चार बजे से होगी।अयोध्या के सभी प्रमुख महंत महायज्ञ में खास तौर पर शामिल होंगे।इसमें मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री,श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास,जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण,बड़ा भक्तमाल के उत्तराधिकारी महंत अवधेश कुमार दास,जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य,तुलसी छावनी के महंत जनार्दन दास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। धर्म ही हम सब का बल है।श्रीराम ही हमारे प्राण हैं-महंत रामभूषण दास कृपालु दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य के कृपापात्र और मंगल भवन के महंत रामभूषण दास कृपालु इस महायज्ञ की व्यवस्था देख रहे हैं।उन्होंने बताया कि गुरूदेव भगवान की आज्ञा के अनुसार महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर रामभक्त को ऐस दिव्य आयोजन में शामिल होकर उनका धार्मिक लाभ अवश्य प्राप्त करना चाहिए।उन्होंने कहा कि धर्म ही हम सब का बल है।श्रीराम ही हमारे प्राण हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:49 pm

सागर में 84 मरीजों का निःशुल्क होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन:स्वास्थ्य शिविर में 341 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 118 को बांटे चश्मा

सागर में राम सरोज समूह के तत्वावधान में सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डायबिटिक रेटीनापैथी, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य बीमारियों के 341 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 118 लोगों को नि:शुल्क चश्मा और दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही जिन नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद की शिकायत थी, ऐसे 84 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया। समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के चलते पिछले दो माह से राम सरोज समूह द्वारा शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका था। लेकिन मतदान होने के बाद अब हर माह शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर से अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष माध्यम से शहर के जरूरतमंद लोगों और बुजुर्गों की सहायता की जाती है। इस दौरान अस्पताल के संचालक डॉ. केके पटेल, डॉ.अजहर खान, डॉ. लीलाधर राठौर, डॉ. जसवंत सिंह राजपूत, अभिलाषा रावत, आयुष गुप्ता, सोनम राजपूत, शहनाज खान, अशोक, सपना, सविता, रक्षा, आयशा, राजश्री, दीक्षा रचना, अभिनव, अंकित, आशु, गोलू मेहरोलिया, भूपेंद्र ठाकुर, हरिओम चौबे आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:46 pm

9 मई को बड़वानी आएंगे CM डॉ. मोहन यादव:निवाली और पाटी में जनसभाओ को करेंगे संबोधित, 8 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगौन-बडवानी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के जन समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 मई गुरुवार को पानसेमल विधानसभा के निवाली में सुबह 11 बजे व बड़वानी विधानसभा के ग्राम पाटी में दोपहर करीब 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर दोनों विधानसभाओं की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई। निवाली में जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, पानसेमल विधायक श्याम बरडे व बड़वानी जिला कार्यालय पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया व कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा। जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले ने बताया कि दोनों विधानसभाओं की जनसभा में लगभग 8-8 हजार से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। तथा मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जवाबदारियां सौंपी गई। पाटी व निवाली दोनों जगहों के सभास्थलों व हेलीपैड स्थलों का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया। लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, सहप्रभारी लोकेश शुक्ला, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, जिला। पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, बड़वानी विधानसभा संयोजक अम्रतलाल अग्रवाल, पानसेमल विधानसभा संयोजक राजेंद्र शितोले, प्रभारी सचिन चौहान व दोनों विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगणों व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:46 pm

सोनारी में फायरिंग, दो जख्मी, दो आरोपी गिरफ्तार

सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती में आपसी झगड़े के बाद मंगलवार दोपहर अपराधी आकाश सिंह बाटला ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से अभय और सूर्या हेम्ब्रम...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

इलाज कराकर पैसे नहीं देने वालों को नोटिस

इलाज कराने के बाद पैसे नहीं देने वाले परवीन बनर्जी व सौरभ बनर्जी को पुलिस नोटिस भेज रही है। मामले में डॉक्टर सौरव बनर्जी ने केस किया...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

बिष्टूपुर सड़क दुर्घटना में केस दर्ज

बिष्टूपुर जी टाउन क्लब के पास रविवार को तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारने के मामले में केस दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद कार स्कूटी के साथ...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

गोलमुरी में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस ने मंललवार को नो पार्किंग में खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई की। यह अभियान गोलमुरी, टेल्को, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा तथा सीतारामडेरा...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

डीइओ ने कोऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम का निर्माण देखा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहे स्ट्रॉन्ग रूम निर्माण कार्य का मंगलवार को निरीक्षण किया। मौके...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

राजद ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए बनाई रणनीति

जमशेदपुर लोक सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने हेतु राजद चुनाव अभियान समिति की बैठक बिष्टूपुर के एक होटल में मंगलवार को...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

जमशेदपुर सीट से छह के नामांकन रद्द, 9 तक वापस ले सकते हैं नाम

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के छह प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। इनमें मंगल हेम्ब्रम, संजीव कुमार कुंडू, पिंकी महतो, दुर्गा लाल मुर्मू,...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

टेनिस टूर्नामेंट : तमिलनाडु के वीएम रंजीत ने ऋषिराज को हराया

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील एआईटीए पुरुष राष्ट्रीय रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट (1 लाख पुरस्कार राशि) के पुरुष एकल वर्ग में...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

टिनप्लेट में चेन छिनतई मामले में एक गिरफ्तार

गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट में पूर्व वायु सैनिक अनंत राम मंडल के गले से चेन छिनतई के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। उसका नाम अमन...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

जुगसलाई व आदित्यपुर में श्याम सिंह के ठिकानों पर ईडी का छापा

उद्यमी और रियल स्टेट कारोबारी जुगसलाई निवासी श्याम सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छापा...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

दूसरे दिन पोस्टल बैलेट से 58 ने किया मतदान

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाता तथा आवश्यक सेवाओं में लगे वोटर जिनके लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव होना है, उनके लिए बनाये गए दो अलग-अलग...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

गांधी आश्रम में किचन शेड बनाने की मांग

लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युतवरण महतो ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सांसद ने बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

आंधी-बारिश के कारण साढ़े तीन घंटा बिजली गुल

आंधी और बारिश के कारण गैर कंपनी इलाके में साढ़े तीन घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही। जैसे ही बारिश और तेज हवा शुरू हुई, एहतियात के तौर पर सभी ग्रिड और...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:45 pm

रॉबर्ट्सगंज सीट पर रिंकी कोल ही लड़ेंगी चुनाव:जिलाध्यक्ष बोले-झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें, परिवार की सहमति से ही रिंकी को दिया गया टिकट

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट (80) पर अपना दल के टिकट घोषित करने के बाद खींचतान की स्थिति की खबरें आने लगी थी। अपना दल नेतृत्व ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर मिर्जापुर की छानबे सीट से वर्तमान विधायक रिंकी कोल को उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि रिंकी कोल वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कल की बड़ी बहू हैं। पकौड़ी लाल कोल अपने छोटे बेटे जग प्रकाश कोल के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनके बेटे की जगह उनकी बड़ी बहू रिंकी कोल को टिकट दे दिया। इसको लेकर अफवाह यह फैल गई कि परिवार में विवाद की स्थिति है और रिंकी कोल के टिकट के नाम पर वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल सहमत नहीं हैं। परिवार में विवाद की स्थिति बन गई है। यहां तक की रिंकी कोल द्वारा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल से मिलकर टिकट वापस करने जा रहीं है। इन अफवाहों का अपना दल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष ने खंडन किया है। सांसद पकौड़ी लाल ने पहले चुनाव लड़ने से कर दिया था मना बता दें कि वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पहले ही अपना दल नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया था कि वह कि वह 2024 का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने छोटे बेटे जग प्रकाश कोल का नाम सामने किया था। लेकिन पार्टी ने उनकी बहू को प्रत्याशी बना दिया। अपना दल के सोनभद्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने बताया कि अपना दल एस के प्रत्याशी छानवे की विधायक रिंकी कोल का टिकट फाइनल हुआ है। कल सोनभद्र में उनका आगमन होगा। यहां के गठबंधन के जितनी भी पार्टी के लोग हैं सब लोग एक समन्वय बैठक करके नामांकन के संदर्भ में तैयारी कर रहे हैं। परिवार की सहमति से ही लड़ रहीं चुनाव इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आगे की जाएगी। रिंकी कोल के टिकट फाइनल होने से परिवार के लोग असंतुष्ट होने की खबर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी बातें सिर्फ अफवाह है। सब परिवार सहमत होकर एक साथ अपनी सहमति जताते हुए रिंकी कोल को ही प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। रिंकी कोल के टिकट वापस की चर्चा पर जिलाध्यक्ष ने कहा टिकट वापस करने की कोई बात नहीं है। सांसद जी की तबीयत खराब थी यहां पर नहीं थे लखनऊ थे वापस आ गए हैं। पूरे परिवार की सहमिति के साथ रिंकी कोल को चुनाव लड़ाया जाएगा। कल सुबह प्रत्याशी रिंकी कोल आ जाएंगी। गठबंधन पार्टी के जितने भी लोग हैं एक जुट होकर कार्यक्रम तय करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:44 pm

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया निरीक्षण:मनोविकार विभाग में मानसिक रोगी की जानी स्थति, वार्डो का लिया जायजा

मथुरादास माथुर अस्पताल में मनोविकार विभाग से अज्ञात मानसिक रोगी महिला के संबंध में सूचना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित मनोविकार विभाग का निरीक्षण किया। सचिव गहलोत ने मनोविकार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गहलोत एवं रेजीडेंट डॉक्टरों से अज्ञात रोगी महिला के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने महिला वार्ड सहित मनोविकार विभाग के अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गहलोत ने मनोविकार विभाग के वार्डों का अवलोकन किया। साथ ही, भीषण गर्मी को देखते हुए वार्डों में एयरकण्डीशन (एसी) चालू हालत में मिले। उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:42 pm

बिहार के दबंग IPS ऑफिसर, जिसने अपराधियों के छुड़ा दिए छक्के, गजब है कहानी

IPS Story : आईपीएस डॉ. कुमार आशीष वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर के पद पर तैनात हैं. वह 2012 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी में एसपी के रूप में काम किया है. (रिपोर्ट ऋतु राज/मुजफ्फरपुर)

न्यूज़18 8 May 2024 5:41 pm

सीकर के सीआरपीएफ जवान की एक्सीडेंट में मौत:दिल्ली में पीएम की सुरक्षा में तैनात था, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

सीकर जिले के गांव सौंथलिया निवासी सीआरपीएफ के जवान मुकेश कुमार मील (31) की इलाज के दौरान मौत गई। जवान दिल्ली में पीएम की सुरक्षा में तैनात था। जवान का 9 फरवरी को श्रीमाधोपुर में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मुकेश कुमार का इलाज चल रहा था। सीआरपीएफ, जयपुर बटालियन की टीम पार्थिव देह को सेना के वाहन में रख कर जयपुर से श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर सीआरपीएफ के जवानों को सुपुर्द कर दिया। सेना के वाहन को फूल-मालाओं से सजाकर पार्थिव देह को वाहन में रख कर ग्राम पंचायत बावड़ी के पैतृक गांव सौंथलिया के लिए बाईक तिरंगा रैली व डीजे के साथ रवाना हुए। अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान खण्डेला विधायक सुभाष मील भी मौजूद रहे। मुकेश कुमार के चाचा सुरेश मील ने बताया कि मुकेश दिल्ली में सीआरपीएफ की बटालियन में पीएम सुरक्षा में तैनात था। मुकेश 8 फरवरी को गांव आया हुआ था। 9 फरवरी को वह निजी काम के लिए श्रीमाधोपुर गया हुआ था। इस दौरान श्रीमाधोपुर बाईपास रोड़ पर बाईक व डंपर की भिडंत में मुकेश मील गंभीर घायल हो गया था। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। मंगलवार को मुकेश की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पैतृक गांव सौंथलिया में राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान की पार्थिव देह पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, पुलिस व सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। जवान के 8 साल के बेटे चिराग ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। सीआरपीएफ टीम व विधायक ने जवान मुकेश मील के बेटे चिराग को हाथ में तिरंगा दिया गया। सुरेश मील ने बताया कि जवान मुकेश मील के पिता रामेश्वर लाल मील का करीब पांच वर्ष पहले ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था। वह अपने पिता के इकलौता बेटा था। जवान मुकेश के आठ वर्षीय पुत्र चिराग व पांच वर्षीय पुत्री अक्षिता है। जवान की पार्थिव देह को देखकर पत्नी सुमन कुमारी व मां कमला देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुकेश मील की 2011 में सीआरपीएफ अजमेर में ज्वाइनिंग हुई थी। मुकेश मील की शादी 2013 में हुई थी। रिपोर्ट: श्रवण खीची, बावड़ी

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:41 pm

कलेक्टर का महाकाल मंदिर में औचक निरक्षण, सामने आई लापरवाही:तीन सुरक्षाकर्मियों की सेवा समाप्त,चार का वेतन काटने के आदेश

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान मंदिर के 13 नंबर गेट की चाबी समय पर उपलब्ध नही हुई। ना ही यहां पर कोई गार्ड मौजूद थे। कलेक्टर ने ड्यूटी पर लापरवाही के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंदिर समिति के प्रशासक ने तीन सुरक्षा कर्मियों को सेवा से बाहर करने के निर्देश दिए है। वहीं कंट्रोल रूम में पदस्थ प्रभारी सहित चार कर्मचारियों का 5 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए है। श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाएं देखने के लिए मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मंदिर पहुंचे थे। यहां पर कोटि तीर्थ कुंड के समीप सूर्य मुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित आपात कालिन 13 नंबर गेट की चैनल पर ताला लगा हुआ था। यहां पर कोई सुरक्षा कर्मचारी भी ड्यूटी पर नही थे। लिहाजा कलेक्टर को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद कलेक्टर सिंह ने मंदिर के आपात कालिन गेट पर हुई लापरवाही वाली व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। कलेक्टर के निर्देश के बाद मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा ने मंदिर में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी को पत्र जारी कर कंपनी के सुरक्षाकर्मी राहुल बोड़ाना, भारत सिंह बैस और क्यूआरटी नीरज सिंह ठाकुर को अपने कर्तव्य स्थल पर विलंब से उपस्थित होने व लापरवाही करने पर तीनों सुरक्षाकर्मियों की सेवा तत्काल करने को कहा है। वहीं एक ओर आदेश जारी कर मंदिर के कंट्रोल रूम में रात्रि कालिन व प्रात: कालिन शिफ्ट के प्रभारी मिलिंद उपाध्याय व नवीन शर्मा तथा आउट सोर्स कंपनी के कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी हिमांशु शर्मा, राहूल पारेगी का 5-5 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:40 pm

आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या:घर में घुसकर हमला किया, बचाने आए माता-पिता के साथ भी मारपीट; जांच में जुटी पुलिस

कोटा के कोतवाली इलाके में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका मर्डर कर दिया। बीच बचाव करने आए माता पिता पर भी हमला किया जिससे उन्हें भी चोटें आई। कोतवाली पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई बृजबाला ने बताया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल सावन और उसके साथियों ने रवि राजपूत के घर में घुसकर हमला कर दिया। दोपहर करीब दो बजे कलालघाट हरिजन बस्ती निवासी रवि सिंह राजपूत के साथ रंजिश में अनिल और उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर रवि के मां पिता उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गए। घरवाले घायल रवि को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रवि गोबरिया बावडी में गन्ने का ठेला लगाता था। आरोपी भी इलाके में ही रहते है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:39 pm

मुजफ्फरनगर में रालोद का धरना:एसएसपी पर अनसुनी करने का आरोप, बोले- अधिकारियों का ऐसा व्यवहार सही नहीं

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ऑफिस पर रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। आरोप लगाया कि जब एक समस्या के समाधान के लिए गए तो एसएसपी ने उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया और उनकी बात को अनसुना कर दिया। रालोद नेताओं ने कहा कि वह सत्ताधारी दल के सदस्य हैं और संगठन चलाते हैं। ऐसे में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनके पास आते हैं। यदि कोई अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करे तो इसे अच्छी परंपरा नहीं माना जाएगा। एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे रालोद मंडल अध्यक्ष और पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी ने कहा कि वह एक समस्या को लेकर एसएसपी के पास गए थे। बताया कि जब वह समस्या के बारे में एसएसपी को बता रहे थे तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अजीत राठी ने कहा कि किसी आला पुलिस अधिकारी का ऐसा व्यवहार उन्होंने पहली बार देखा है। बोले- पहली बार हुई ऐसी परेशानीउन्होंने कहा, लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के पास लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं, जिनका निराकरण वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पास जाकर कराते हैं। उनका दल प्रदेश सरकार में शामिल है। इसलिए आम नागरिक उनसे समस्या निराकरण करने की अपेक्षा रखता है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। बोले- कोई कानून नहीं तोड़ा गयाउन्होंने कहा कि धरना देकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। वह न तो किसी को कुछ कह रहे हैं और न हीं कोई कानून तोड़ रहे हैं। रालोद कार्यकर्ता और नेताओं के पास शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने का नैतिक और लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह लोकदल का जिला है। यहां लोकदल के लोगों की सुनी जाएगी। कोई समस्या होगी तो अधिकारी के पास भी जाएंगे और उसका निराकरण भी कराएंगे। हालांकि बाद में वार्ता के बाद रलोद मंडल अध्यक्ष अजीत राठी ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान गलतफहमी पैदा हो गई थी इसलिए उन्होंने धरना दिया। अब मामला सुलझ गया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:39 pm

रायपुर लोकसभा में वोट प्रतिशत बढ़ाने की कोशिशें नाकाम:जिला प्रशासन की ​​​​​जागरूकता अभियान के बावजूद 0.82% बढ़ा मतदान, इस बार 66.82% हुई वोटिंग

रायपुर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 66.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभनपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 81.19% वोटिंग हुई है। इस बार साल 2019 की तुलना में 0.82 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ। प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन कुछ ज्यादा असर नहीं दिखा। जिला प्रशासन की तरफ से स्वीप अभियान, व्यापारिक संगठन सामाजिक और अस्पतालों में छूट देने की वाले ऑफर भी रखे गए, लेकिन इस बार 7 लाख से अधिक लोग घर से बाहर वोट देने नहीं निकले। मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 1 प्रतिशत के पार भी नहीं पहुंच सका। जागरूकता भी नहीं आई काम रायपुर लोकसभा में 23 लाख 75 हजार 379 मतदाता है। जिला प्रशासन ने वोटरों को जागरूक करने के लिए शहर में पोस्टर लगाकर बताया था कि रायपुर में 6 लाख 7 हजार 646 लोग मतदान नहीं करते है, लेकिन यह इस आंकड़े से अधिक 7 लाख 88 हजार लोगों ने वोट नहीं किया। स्पीव अभियान में यह कार्यक्रम चलाए मतदाता जागरूकता के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने लोगों वोट करने के लिए कलेक्टर की पाती और पीले चावल भेजे गए थे। महिला स्वीप रैली, स्वीप संध्या, बाइक रैली, स्वीप रैम्प वॉक, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम चलाए गए। बावजूद इसके वोट प्रतिशत बढ़ाने में ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत कम रायपुर लोकसभा क्षेत्र की शहर में वोट प्रतिशत कम रहा। रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट में सबसे कम वोट प्रतिशत रहा । रायपुर उत्तर और रायपुर ग्रामीण में भी 60 प्रतिशत का आंकड़ा पार नही कर पाया । 4 विधानसभा सीट में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग रायपुर संसदीय क्षेत्र की अभनपुर ,धरसींवा, बलौदाबाजार और आरंग विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा अच्छा रहा। इन 4 विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। पिछले 3 बार रायपुर लोकसभा में वोटिंग प्रतिशत प्रदेश के अन्य लोकसभा सीट के मुकाबले रायपुर लोकसभा सीट में मतदान प्रतिशत का ट्रेंड कम रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव में रायपुर में 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 2014 में 65.68 और 2009 में 46.99 प्रतिशत वोट हुआ था। रायपुर लोकसभा सीट पर 66.82 प्रतिशत मतदान

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:38 pm

गर्मी को लेकर 8वीं क्लास तक अवकाश घोषित:कलेक्टर ने 16 मई तक छुट्टियां की घोषित

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के छात्र छात्राओं के लिए 16 मई तक अवकाश के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर शुभम चौधरी ने जारी आदेश में बताया कि अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के लिए 9 मई से 16 मई तक अवकाश घोषित किया जाता है। शेष कक्षाओं का समय यथावत रहेगा और सभी शिक्षक और कर्मचारी विभाग के समय के अनुसार मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में स्कूल का समय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक का है। स्कूलों में 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:38 pm

जालोर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया 57 यूनिट रक्तदान:रोटरी क्लब और राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय ने मिलकर किया आयोजन

रोटरी क्लब जालोर और राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने 57 यूनिट रक्त दान किया। कॉलेज के प्राचार्य और रोटरी अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने बताया- अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह एवं मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने 57 यूनिट रक्त दान किया। उन्होंने कहा कि यह रक्त जरूरतमंदों के लिए काम आ सकेगा और इससे अनमोल जीवन बच सकेगा। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाना जाता है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकती है। यहीं वजह है कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रोटरी क्लब से डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी इलेक्ट कानाराम परमार, एजी तरुण सिद्धावत, सचिव संजय सुंदेशा, हेल्थ कमेटी के रमज़ान खान, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर चेतना श्रीमाली, मोहनसिंह गुर्जर, किशोर कुमार, भूपेन्द्र कुमार, बाबूलाल चौधरी, किशोर कुमार, राजेश शर्मा, मुकेश दहिया, किशन कुमार व सुरेश सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:37 pm

मंत्री, अधिकारी और बिजनेसमैन का घर पुरानी बात, अब सीधे मंत्रालय पहुंची ED

Jharkhand News ईडी ने संजीव लाल और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी की रेड में 35 करोड़ से ऊपर की रकम की भी बरामदगी हुई थी तो वहीं जहांगीर और संजीव को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसी फेहरिस्त में ग्रामीण विकास विभाग के कई इंजीनियर, अधिकारी और पदाधिकारी ईडी की रडार पर हैं.

न्यूज़18 8 May 2024 5:36 pm

कपास फैक्ट्री में लगी आग:आग की चपेट में आने से 10 लाख का कपास राख

जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक कपास फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में फैक्ट्री में पड़ा सारा कपास आग की चपेट में आ गया। जिससे दूर-दूर तक धुआं नजर आया। आग की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बावड़ी क्षेत्र के सोयला गांव में बालाजी जिनिंग नाम के कपास की फैक्ट्री संचालित होती है। बुधवार दोपहर को फैक्ट्री में रखी कपास में अचानक आग लग गई और हवा के साथ आग पूरे कपास में फैल गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी, पुलिस व जोधपुर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद आग को कुछ हद तक काबू में पा लिया है। इस आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखी करीब 10 लाख की कपास जलना बताया जा रहा है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:35 pm

भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम:दोपहर के समय से छाए बादल, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई

जिले में बीते कुछ दिनों से तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी का असर बढ़ता जा रहा था। हालांकि, आज यानी बुधवार के दिन अचानक से बदलाव हो गया। सुबह के समय से तेज धूप निकली थी। लेकिन दोपहर के बाद से घने बादल छा गए। साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। साथ ही हल्की आंधी भी चली। अचानक से मौसम बदलने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंचा कुछ दिनों से धूप निकलने की वजह से लगातार पारे में उछाल आ रहा था। इसकी वजह से पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हो रहा था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की आगामी दो दिन तक मौसम इसी तरह से रहेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:35 pm

अजमेर में सड़क ढ़ही, 9 फीट गहरा गड्‌ढा बना:पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे, पास ही गेस्ट हाउस को खाली कराया

अजमेर के चौधर मोहल्ले में पास ही चले रहे निर्माण कार्य के बीच सटी सड़क ढहने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन सहित नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे। यहां पास ही बने गेस्ट हाउस के कमरों में ठहरे करीब पचास लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। प्रथम दृष्टया सीवरेज चेम्बर व नाली से सीलन के कारण हादसा होने की बात सामने आई है, लेकिन प्रशासन ने फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं किए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चौधर मोहल्ले में जाहिद हुसैन ने खाली प्लाॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसकी स्वीकृति 2023 में ले ली थी। पास ही गेट हाउस है और गेस्ट हाउस व प्लॉट के बीच एक छह फीट की पन्द्रह फीट लम्बी सड़क है। इसमें अचानक नौ फीट गहरा गड्ढा हो गया। सूचना के बाद पुलिस व नगर निगम के अफसर व प्रशासन मौके पर पहुंचा। यहां पास ही गेस्ट हाउस की दीवार थी तो उसमें बने कमरों में ठहरे करीब पचास लोगों को बाहर निकाला। साथ ही एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसे वापस भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है। कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं है लेकिन यहां सीवरेज की लाइन है और हो सकता है सीलन के कारण ऐसा हुआ। फिलहाल जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ हा जा सकता है। पढें ये खबर भी.... सीबीएसई ने रिजल्ट से पहले जारी किया प्रस्तावित शेड्यूल:मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए चौथे दिन से, फोटो कॉपी के लिए 19वें दिन से करें आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। लेकिन परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:35 pm

रायगढ़ में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग:एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं; वजह अज्ञात

रायगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर शहर के मुख्य चौराहे के पास स्थित कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर सुभाष चौक स्थित अमित जींस शॉप में एकाएक आग लग गई। जब आग की लपटों के साथ निकल रहे धुएं को आसपास के लोगों ने देखा, तो तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। ऐसे में दमकल वाहनों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। नुकसान का आकलन किया जाना भी अभी बाकी है। हो सकता था बड़ा हादसा बताया जा रहा है कि बुधवार का दिन होने की वजह से मार्केट बंद था। ऐसे में अगल-बगल की दुकानें भी बंद थीं। अगर दुकानें बंद नहीं होतीं, तो आग की लपटें दूसरे दुकानों को भी प्रभावित कर सकती थी। इससे और बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल की 2 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू जिला सेनानी अधिकारी ब्लासियुज कुजूर ने बताया कि दमकल के 2 वाहनों की मदद से आग पर करीब एक घंटे बाद काबू पाया गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:33 pm

बस्ती में सड़क पर चलते डंपर में लगी आग:चालक ने कूदकर बचाई जान, सड़क के दोनों तरफ लगा जाम, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित बलुआ समय माता मार्ग पर सड़क पर चल रहे एक डंपर में अचानक से आग लग गई। आग से डंपर धू-धूकर जलने लगा। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। मामला बुधवार दोपहर का है। बलुआ समय माता मार्ग सामान्य रूप से चल रहा था। इसी बीच एक गिट्टी लदे डंपर में अचानक से आग लग गई, जिसे चालक ने बीच सड़क पर खड़ा किया और गाड़ी से कूद गया। राहगीरों सहित ग्रामीण डर की वजह से आग बुझाने का जोखिम नहीं उठा रहे थे। उन्हें इस बात का भय था कि कहीं डंपर का चक्का आग की वजह से न फट जाए। इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आगस्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वॉटरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को हटाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाया, तब जाकर आवागमन सामान्य रूप से जारी हो सका। एसओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गई थी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से डंपर में लगी आग को बुझा दिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:32 pm

कानपुर में एक साथ गरजेंगे राहुल-अखिलेश:10 मई को जीआईसी ग्राउंड में करेंगे जनसभा; कानपुर और अकबरपुर सीट पर पड़ेगा असर

कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा सीट को साधने के लिए 10 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ जनसभा करेंगे। चौथे चरण में प्रचार के आखिरी दिन दोनों नेताओं की जनसभा का असर दोनों सीटों पर देखने को मिलेगा। जीआईसी चुन्नीगंज ग्राउंड पर इंडी गठबंधन की जनसभा होगी। ये पहली बार होगा जब दोनों नेता एक साथ चुनाव प्रचार कानपुर में करेंगे। जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि ग्राउंड में जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दोपहर 2 बजे तक जनसभा में दोनों पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के पक्ष में वोट मांगेंगे। इस जनसभा का असर कानपुर नगर और अकबरपुर सीट दोनों में ही देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश कानपुर में अभी तक कांग्रेस और सपा की संयुक्त जनसभा कभी नहीं हुई है। गठबंधन की ज्वाइंट जनसभा होने से कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है। इस जनसभा में गठबंधन के अन्य दल भी शामिल होंगे। ग्राउंड में तैयारियों को लेकर संयुक्त इंडिया गठबंधन की रैली की तैयारियों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने भी निरीक्षण किया। पीएम के रोडशो का देंगे जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो का जवाब इस जनसभा को माना जा रहा है। नरेंद्र मोदी के रोडशो के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया था। वहीं अब राहुल और अखिलेश की जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल जरूर बनेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:30 pm

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ 9 किलोमीटर किया पैदल मार्च

धनबाद। विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर बुधवार को इस बीमारी से पीड़ित अपने दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ सिंदरी निवासी गणेश शर्मा ने पैदल मार्च...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:30 pm

व्यय प्रेक्षक ने किया बोकारो व चंदनकियारी का दौरा

धनबाद विशेष संवाददाता धनबाद लोकसभा सीट के लिए तैनात किए गए व्यय प्रेक्षक आनंद...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:30 pm

स्नातक में नामांकन को चांसलर पोर्टल पर 25 तक आवेदन

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर विंडो (लिंक) खोल दिया गया है। छात्राएं अब 25 मई तक...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:30 pm

स्नातक पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एक और मौका, आज खुलेगा लिंक

कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति सह कोल्हान के आयुक्त ने स्नातक (यूजी) के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भरने...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:30 pm

रेल पुलिस ने रंगदारी केस में मांगा बंटी चौधरी का वारंट

टाटानगर रेल पुलिस स्टेशन के वाटर वेंडिग स्टॉल संचालक दिनेश साह से मारपीट कर रंगदारी मांगने के आरोप में फरार बागबेड़ा के बंटी चौधरी का गिरफ्तारी...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:30 pm

कैथल पहुंचे AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा:हरियाणा सरकार के अल्पमत होने पर प्रतिक्रिया, अभय चौटाला को बताया बीजेपी का सीक्रेट एजेंट

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा बुधवार को कैथल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और इनेलो पर जमकर बरसे। ढांडा ने बीजेपी सरकार के अल्पमत के मुद्दे को भी उठाया। ढांडा ने कहा ये स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करेगा। बीजेपी सभी 10 सीटों पर हार रही है, लेकिन बीजेपी ने हरियाणा में तिगड़म करके विधानसभा में झूठा बहुमत साबित करके सरकार बनाई हुई थी, वो अब पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। हरियाणा में अल्पमत सरकार तीन निर्दलीय विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर इंडिया गठबंधन के समर्थन का ऐलान कर दिया है। जब तीन विधायक बीजेपी के पास नहीं है तो ये स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पास बहुमत कहां से है। यदि बीजेपी सार्वजनिक तौर पर नहीं बता पाती तो बीजेपी के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा अभय चौटाला भी बताएं कि आज बीजेपी अल्पमत में है। अभय चौटाला अपनी स्थिति स्पष्ट करें- अनुराग ढांडा निर्दलीय विधायकों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, क्या अभय चौटाला भी अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि यदि विधानसभा में मतदान स्थिति आती है तो वो बीजेपी के खिलाफ हैं। या फिर पहले की तरह ही बीजेपी के गुप्त एजेंट बनकर सदन से बाहर निकल कर बीजेपी को विश्वास मत हासिल करने में उनके मददगार होंगे। जनता जानती है कि राष्ट्रपति और राज्यसभा के चुनाव हों या विश्वासमत हासिल करने की बात हो अभय चौटाला ने बीजेपी को हर कदम पर मदद की है। इसलिए कुरुक्षेत्र की जनता को भी पता चलना चाहिए कि अभय चौटाला किस तरफ खड़े हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:29 pm

जोधपुर में स्कूटी में लगी आग:थाने से पाइप लेकर पानी छिड़का, पेट्रोल टैंक से उठा था धुआं

जोधपुर उदयमंदिर थाने के बाहर कचहरी रोड पर एक चलती स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में आग लगती देख सड़क पर एक बार दहशत फैल गई। दोनों ओर वाहन रुक गए। हालांकि, समय पर पानी डाल कर आग बुझा दी गई। आग बुझाने के बाद स्कूटी सवार अपनी स्कूटी लेकर वहां से चला गया और ट्रेफिक सामान्य हो गया इस दौरान इस हादसे का लोगों ने वीडियो बना लिया। उदयमंदिर थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के करीब चलती स्कूटी पर आग लग गई स्कूटी सवार बुजुर्ग था। स्कूटी में धुआं उठते देख उसे साइड स्टेंड पर लगाया और डिक्की खोली तो पेट्रोल टेंक से लपटें उठने लगी। आग तेज थी। हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसने थाने में लगे नल से पाइप लगा कर स्कूटी पर पानी डाला, पास की दुकान वाले ने भी बाल्टी से पानी डाला। इस पर आग बुझ गई फिर वह अपनी स्कूटी वहां से लेकर चला गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:29 pm

बलिया के सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया:वर्तमान में सांसद हैं रविन्द्र कुशवाहा, सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

बलिया के सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तथा मौजूदा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।​​​​​​ आज दूसरे दिन बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 10 और सलेमपुर से 03 निर्दलीय या राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं। जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। पूरे दिन बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। पर्चा लेने और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है l नाम निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:29 pm

इटावा में शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक:कम मतदान के सवाल पर बोले- मुझे जानकारी नहीं, चुनाव को लेकर की चर्चा

इटावा के जसवन्तनगर विधानसभा में लोकसभा का तीसरे चरण का मतदान बीते मंगलवार को संपन्न हो चुका है। इसके बाद जसवंतनगार से समाजवादी पार्टी के विधायक और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपने इटावा शहर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए मतदान को लेकर चर्चा की। शिवपाल सिंह यादव मीडिया से बात करने से बचते नजर आए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से स्थिति जानी। वहीं, मीडिया द्वारा वोट प्रतिशत कम होने के सवाल पर कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। आप लोगों से ही मुझे पता चलता है और आप लोगों ने कल सब कुछ देखा है। पुलिस पर उत्पीड़न का लगया था आरोपसपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह अपने आवास से निकल गए। बुधवार सुबह से ही वह अपने आवास पर जसवंतनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे और कल हुए चुनाव को लेकर चर्चाएं भी कीं। कल उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और वोट न डाल देने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:27 pm

भीषण गर्मी के कारण दो दिन स्कूली बच्चों की छुट्‌टी:हीट वेव और आंधी, मेघगर्जना और वज्रपात का अलर्ट, पारा 45 से पार

रेगिस्तानी बाड़मेर में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। बुधवार को भी आसमान से आग बरसी। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हीट वेव के कारण जिला कलेक्टर निशांत जैन ने प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में क्लास फर्स्ट से आठवी तक के लिए 9 और 10 को छुट्‌टी घोषित कर दी है। शेष क्लास का समय साढ़े सात बजे से 11 बजे तक किया गया। मौसम विभाग ने 9 को हीटवेव 10 और 11 मई को मेघगर्जना, आंधी और व्रजपात का अलर्ट जारी किया है। दरअसल मई माह की शुरुआत के गर्मी के तेवर तेज हो गए है। लगातार तापमान बढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। 7 मई को बाड़मेर पूरे देश में सबसे गर्म रहा है। अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहा है। बुधवार को सुबह से आसमान से आग बरसने लगी है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा गया। मानो कर्फ्यू चल रहा हो। लोग गर्मी से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर ही नहीं निकले। वहीं ठंडा पदार्थ ज्यादा खा और पी रहे थे। कलेक्टर ने स्कूलों की दो दिन की छुट्‌टी बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने एक आदेश निकाल कर प्राइवेट व सरकारी सभी स्कूलों में क्लास 1 से 8 वीं तक सभी बच्चों के लिए 9 व 10 मई को छुट्‌टी घोषित की है। अन्य क्लासों का समय 7:30 से 11 बजे रहेगा। इस दौरान परीक्षाए यथावत समय पर संचालित होती रहेगी। इसमें लिखा है कि आदेश केवल बच्चों के लिए लागू रहेगा। टीचर को यथावत स्कूल समय में उपस्थिति देनी होगी। तापमान दिन में 4 डिग्री बढ़ा तापमान बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 5 मई को अधिकतम पारा 41.4 और न्यूनतम 28.6 डिग्री था। यह 6 मई को 42.9 और 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद 7 मई को तापमान में 2 डिग्री तक उछाल आया और अधिकतम पारा 45.2 और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री पहुंच गया। तापमान बढ़ेगा, 10 मई तक हीटवेव की संभावना मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में अगले कुछ दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी और लू चलेगी। इससे अधिकतम 45 डिग्री और उससे ज्यादा या आसपास बना रहेगा। आमजन को तेज धूप से बचाव करने की सलाह दी है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:27 pm

विदेश भेजने के नाम पर 1000 लोगों से ठगी:11 आरोपी गिरफ्तार, कॉल सेंटर की आड़ में चलाते थे फर्जी कंपनी, NCR में थे सक्रिय

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले एक संगठित गैंग के 11 ठगों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग नोएडा के सेक्टर-132 में URBTECH TRADE CENTER में ECO ENTERPRISES नाम से कंपनी आपरेट कर रहे थे। इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, वाईफाई राउटर, नगदी, भारत सरकार के मंत्रालयों के फर्जी दस्तावेज, 140 से ज्यादा पासपोर्ट बरामद किए गए। ये लोग अब तक 1000 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके है। एनसीआर में ये करीब 4 साल से सक्रिय थे। डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इन लोगों ने आपस में मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया। इनका मकसद जल्द से जल्द अमीर बनने का था। इस लिए इन लोगों ने एक फर्जी कॉल सेंटर खोला। इसी कॉल सेंटर को ECO ENTERPRISES कंपनी का नाम दिया। कंपनी का प्रचार ऑनलाइन प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि के जरिए किया। इस प्रचार पर विश्वास कर आम नागरिक कंपनी द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी करते हैं। जिस पर ये लोगों को अपने जाल में फंसाकर विदेश भेजने व वहां अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर हवाई यात्रा का खर्चा, वीजा का खर्चा व नौकरी दिलवाने का कमीशन के नाम पर उनसे पैसे ले लेते है। दस्तावेज के नाम पर उनके मूल पासपोर्ट, अन्य दस्तावेज व फोटो आदि ले लेते है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके असली बताकर उन्हें दे देते है। ये लोग व्यक्ति से करीब 80 हजार रुपए तक वसूल करते थे। इनकी पहचान समीर शाह, नन्द किशोर, मुश्ताक खान, मोहम्मद अली अख्तर, मोहम्मद एजाज अहमद, इंद्रजीत दास, मोहम्मद नाजिम,मोहम्मद एजाज, एजाज अहमद, किशोर प्रसाद और एक महिला ठग नजराना पत्नी जियर खान हुई है। इनको कॉल सेंटर से ही गिरफ्तार किया गया। पैसे मिलने के बाद एक दिन और एक स्थान पर सभी को बुलाते थेपैसे मिल जाने के बाद ये लोग विदेश जाने वाले सभी लोगों को एक ही दिन और एक स्थान पर बुलाते थे। इन सभी फोन पर बताया जाता था कि एजेंट एयरपोर्ट पर आपके पासपोर्ट, वीजा, टिकट व जिस देश में जा रहें है उस देश की करेंसी के साथ मिलेगा। जब लोग विदेश में नौकरी की चाह लेकर एयरपोर्ट पहुंचते हैं। तब कंपनी का कोई भी आदमी नहीं मिलता। इस पर जब लोग इनके दिए दिए मोबाइल नंबर और ऑफिस में संपर्क करने की कोशिश करते हैं। मोबाइल व आफिस बंद मिलते हैं। नाम और पहचान छिपाकर बेरोजगार लोगों से मिलते फिर फंसाते डीसीपी ने बताया कि ये लोग संगठित रुप से जगह-जगह घूम-घूमकर अपनी कंपनी का नाम बताकर विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे की ठगी कर लेते हैं। इस तरह के काम से जो भी पैसा इक्ट्ठा करते है आपस में बांट लेते है। पकड़े न जाए इसके लिए ये अपना नाम बदलकर लोगों के सामने आते है। जैसे समीर अपना फर्जी नाम एस. खन्ना, नन्द किशोर प्रसाद अपना फर्जी नाम अमित, मुश्ताक खान अपना फर्जी नाम जेम्स के नाम से लोगों के बीच आते थे। यही नहीं अपनी सही फोटो के साथ फर्जी नाम पता व फर्जी नंबर के आधार कार्ड तैयार कर आवश्यकता अनुसार लोगों के सामने असली के रूप में लोगों को पेश करते है। ताकि उन लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें आसानी से ठगा जा सके। इनके पास से 755 फर्जी नियुक्ति पत्र मिले। जिससे साफ है कि ये लोग हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:27 pm

पानीपत थाने में एक दिन पहले पहुंची बारात:13 साल की लड़की की 16 वर्षीय लड़के से होनी थी शादी; बाल विवाह निषेध अधिकारी ने लिया एक्शन

हरियाणा के पानीपत शहर में एक दिन बाद आने वाली बारात, बुधवार को अचानक थाने पहुंच गई। यहां लड़का और लड़की के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई। जिस दौरान लड़का और लड़की, दोनों ही नाबालिग निकले। जिसके बाद होने वाली शादी को रूकवाया। बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने दोनों पक्षों के शपथ लिए। जिसमें लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होने तक शादी न करने की बात लिखवाई गई है।दोनों पक्षों को कानून की नहीं थी जानकारीजानकारी देते हुए प्रोटेक्शन ऑफिसर रजनी गुप्ता ने बताया कि उनके पास 6 मई को सूचना आई। जिसमें बताया गया था ईदगाह कॉलोनी में 10 मई को एक नाबालिग लड़की की शादी होनी है। इसके बाद लड़की की मां को फोन पर संपर्क किया और महिला थाने में बुलाया गया। इसके बाद लड़का पक्ष को भी बुलाया गया।लड़का पक्ष सोनीपत जिले के गोहाना का रहने वाला है, वह वहां से पानीपत कार्यालय पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद लड़का और लड़की के उम्र संबंधित दस्तावेज चेक किए। जिसमें लड़की की 13 साल और लड़के की उम्र 16 साल मिली। लड़का फेरी लगाने का काम करता है। दोनों पक्षों में कानून की जानकारी की कमी, अज्ञानता और अनपढ़ता दिखाई दी।ऐसे दे सकते हैं बाल विवाह की सूचनाअधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि इस तरह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की भी बाल विवाह की सूचना अगर आ रही है तो ये कही न कही बाल विवाह को लेकर आमजन में जागरूकता लगातार बढ़ रही है। वहीं, लोगों से अपील यही है कि अगर कही भी बाल विवाह हो रहा है या होने वाला है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1091, 100, 112 पर दी जा सकती है। इसके अलावा नजदीकी किसी भी थाने में भी जाकर सूचित किया जा सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी उजागर नहीं होगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:27 pm

सगाई के चार दिन बाद महिला पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:जमीन के नामांतरण की एवज में मांगे 3 हजार रुपए, एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

सगाई के चार दिन बाद महिला पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। पटवारी ने जमीन के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए मांगे थे। शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई की और पटवारी को पकड़ा। मामला सीकर जिले के फतेहपुर का है। एसीबी टीम बुधवार को कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत पहुंची। एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पटवारी निकिता कुमारी ने जमीन के नामांतरण के एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पर तहसील ऑफिस फतेहपुर में कार्रवाई करते हुए निकिता कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। 3 दिन पहले हुई थी सगाई जानकारी के अनुसार एसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई पटवारी निकिता झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है। तीन दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर सगाई के लिए अपने गांव आई थी। जहां उसकी सगाई की रस्म हुई थी। एक साल में एसीबी की चौथी कार्रवाई आपका बता दें कि पिछले एक साल में फतेहपुर के अंदर एसीबी की ये चौथी कार्रवाई है। इससे पहले एसीबी ने तहसील में एक कार्मिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। वहीं दो कार्रवाई फतेहपुर सदर थाना और पुलिस चौकी फतेहपुर में की थी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:25 pm

संतकबीरनगर में 13 जुलाई को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत:अपर जिला जज ने समस्त मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक

संतकबीरनगर। एक दिन की अदालत से पहचानी जाने वाली लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा। न्यायालयों व विभागों में लंबित मामलों को वहां रखा जाएगा, जिनका निस्तारण एक दिन में आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए प्रार्थना पत्र न्यायालय व कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को बैठक में अपर जिला जज ने दी। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देश के अनुसार अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने समस्त मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के साथ आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के लेकर बुधवार को बैठक किया। बैठक का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार आगामी 13 जुलाई 2024 दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किए जाने के निर्देश मिला हैं। ज्यादा से ज्यादा नोटिसों को पक्षकारों को तामिल करवाया जाए समस्त न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वह सभी अपने-अपने कोर्ट में दिनांक 13 जुलाई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने हेतु समस्त तैयारियां शुरू कर दें। लोक अदालत में प्रतिभाग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नोटिसों को पक्षकारों को तामिला करवाया जाए। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:25 pm

एक ही जगह सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी-जेएमएम उम्मीदवार:सकाची की इलेक्ट्रोनिक दुकान में लगी थी आग, पीड़ित दुकानदार से मिले दोनों पार्टी के प्रत्याशी, मदद का दिया आश्वासन

जमशेदपुर के साकची बाजार में मंगलवार रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने के बाद अब इस मामले में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को जमशेदपुर लोकसभा से जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती पीड़ित धवल गोयल से मिलने पहुंचे। उन्होंने आग से पीड़ित दुकानदारों को जिला प्रशासन से मदद देने का आश्वासन दिया। जैसे ही समीर मोहंती बाजार से निकले उसके थोड़ी देर बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंच गए। दोनों प्रत्याशियों ने दिनों ही दुकानदारों को जिला प्रशासन से बात कर सहयोग करने की बातें कही। बाजार की संकरी गली बनी चुनावी मुद्दा इधर, बाजार में आग लगने के बाद बाज़ार की संकरी गली चुनावी मुद्दा बन गई। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने जीत के बाद दुकानदारों से बाजार की संकरी गलियों का समाधान निकालने की बात कही। कई बार बाजार के दुकानों में आग लगने के बाद दमकल समय से मौके पर नही पहुंच पाती जिस कारण आग से दुकानें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो जाती है। दोनों प्रत्याशियों ने दुकानदारों को सहयोग करने की बातें कह तो दी है पर देखना यह है कि जो दुकानदार आगजनी का शिकार हुए है उनकी भरपाई कब होती है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:25 pm

पेड़ की छांव में बैठे बुजुर्ग को बस ने रौंदा:खाली बस पलटने से घटनास्थल पर ही हुई मौत

अशोकनगर गुना रोड स्थित पीलीघटा गांव के पास बुधवार को बालाजी बस सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे बुजुर्ग के ऊपर चढ़ गई। जिसके बाद बस भी पलट गई। यह बस गुना से अशोकनगर की ओर आ रही। बस में केवल स्टाफ ही था। कोई सवारी नहीं थी। जिस बुजुर्ग के ऊपर बस चढ़ी, उसकी मौके पर मौत हो गई‌। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शाढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बस का नंबर (एमपी 67 पी 1591) है। जो बालाजी कंपनी की है। मृतक बुजुर्ग का नाम उधम सिंह पुत्र कमरजी रघुवंशी (70) साल निवासी पीलीघटा है। बुजुर्ग अपने घर के बाहर एक पेड़ की छांव में बैठा हुआ था। जैसे ही घटना हुई तो गांव के लोग दौड़ते पहुंचे और बस की चालक और क्लीनर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और उन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि, इस घटना में बस के चालक और क्लीनर सही सलामत है। मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है ।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:25 pm

कासगंज से एसपी ने पुलिस फोर्स को किया रवाना:आचार संहिता का पालन करने और सावधानी,सतर्कता एवं निष्पक्षता से चुनाव ड्यूटी किये जाने के निर्देश दिए

कासगंज में पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक ने लोकसभा चुनाव में चतुर्थ चरण में होने वाले मतदान के लिये गैर जनपद जाने वाले पुलिस बल को रवाना किया है। पुलिस बल को रवाना करने से पहले एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गैर जनपद के लिए रवाना होने वाले पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। एसपी ने आचार संहिता का पालन करने और सावधानी, सतर्कता एवं निष्पक्षता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश में चतुर्थ चरण में कई लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान की सुरक्षा को लेकर कासगंज जिले से पुलिस फोर्स को हरी झंडी दिखाकर एसपी ने बसों से रवाना किया है। वहीं पुलिस फोर्स के रवाना होने से पहले एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने इसके साथ ही ड्यूटी पर निष्पक्षता सतर्कता से मतदान काराये जाने के निर्देश दिए। वहीं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने गैर जनपदो के लिए रवाना होने वाले पुलिस फोर्स को तेज गर्मी को देखते हुये आवश्यक दवाईयां, ड्राई राशन, विस्किट, पानी की बोतल सहित अन्य सम्बन्धित किट भी वितरित की है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:24 pm

नानकसर हमीदिया रोड और टेकरी साहेब गुरुद्वारा में समर कैंप:बच्चों को गुरमुखी लिखने, पढ़ने, सही उच्चारण करना सिखाने के लिए बताया जा रहा सिख गुरुओं का इतिहास

सिख समाज अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा देने के लिए नानकसर हमीदिया रोड और टेकरी साहेब गुरुद्वारा में समर कैंप आयोजित कर रहा है, जिसमें बच्चों को सिख धर्म के नियम और सिद्धांत बताए जा रहे हैं। कैंप में 8 से 20 वर्ष तक के बच्चों को गुरमुखी लिखने, पढ़ने, सही उच्चारण करना सिखाने के साथ ही सिख गुरुओं के इतिहास की जानकारी दी जा रही है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अध्यक्ष परमवीर सिंह ने बताया कि हमीदिया रोड व टेकरी साहिब गुरुद्वारा में लगाए गए गुरमत शिक्षा कैंप में सौ से अधिक बच्चे शामिल हो रहे हैं। इनकी संख्या अभी और बढ़ेगी। शिविर 4 जून तक चलेंगे। इसमें बच्चों को सिख समाज के धार्मिक नियम व सिद्धांत बताने के साथ उनका पालन करने के तौर तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए अमृतसर से प्रशिक्षक संतोष सिंघ व अन्य लोगों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को सिख भाषा पढ़ना, लिखना व उनका उच्चारण करना सिखाया जा रहा है। इसी तरह बड़े बच्चों को बताया जा रहा है कि पगड़ी क्यों बांधी जाती है, कड़ा क्यों पहना जाता है, कृपाण क्यों रखना चाहिए। इसी के साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा, संस्कृति व संस्कारों की जानकारी भी दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:24 pm

हरियाणा के BJP उम्मीदवार किसानों को खरीदा बताया:बोले- 4 आदमी जिंदाबाद-मुर्दाबाद कर झंडे दिखाते हैं, कांग्रेस से 10-12 हजार लेकर चले जाते हैं

हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने गांवों में अपने विरोध पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक गांव में 4 आदमी होते हैं, जो किसी के द्वारा भेजे हुए होते हैं। वह जिंदाबाद और मुर्दाबाद करके झंडे दिखाते हैं। कांग्रेस पार्टी उनको 10-12 हजार रुपए दे देती है और वे लेकर चले जाते हैं। बता दें कि रणजीत चौटाला का हिसार के गांवों में किसानों की तरफ से विरोध किया जा रहा है। हिसार के सुशीला भवन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि 3 आजाद विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने से बीजेपी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी मौसम है, टिकटों के लिए विधायक व नेता पार्टी बदलते रहते हैं। एक बार अविश्वास प्रस्ताव लेने के बाद 6 महीने तक दोबारा नहीं ले सकते। गोपाल कांडा भी हमारे साथ हैं। सरकार को अभी कोई खतरा नहीं है। हमारे पास पहले से बहुमत है। दीपेंद्र को डिप्टी CM बनाने की जुगत में हुड्‌डारणजीत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की यही कोशिश है कि विधानसभा में जिस प्रकार जेजेपी की वजह से दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। उसी तरह भूपेंद्र हुड्डा चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में 10-12 सीट आ जाए और अपना बेटा उपमुख्यमंत्री बन जाए। पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों पिता-पुत्र की हार हुई थी। अब एक सीट पर अपनी इज्जत बचाने के लिए जोर लगा रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने एक रोहतक का विकास किया है, बाकी कहीं का विकास नहीं किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान केवल रोहतक के लोगों को ही रोजगार दिया और वहां विकास कार्य करवाए। जबकि मौजूदा सरकार में पूरे प्रदेश का विकास हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पर बोला हमलाभाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने कहा कि वह स्वयं युधिष्ठिर नहीं हैं, लेकिन लोग उनके बारे में अच्छी सोच रखते हैं और उन्हें ईमानदार छवि का बताते हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को ग्रीन ब्रिगेड का सबसे बड़ा सरगना बताते हैं। जयप्रकाश की छवि कैसी है, किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है, सब जानते हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:23 pm

घायल को देखकर अखिलेश यादव ने स्वागत करने वालो रोका:हाथ उठाकर युवक का जाना हालचाल, भीड़ और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की में युवक हुआ घायल

शाहजहांपुर में अखिलेश यादव की जनसभा में एक युवक घायल हो गया। कई पदाधिकारी उसको मंच के पास से ले जा रहे थे। तभी स्वागत कर रहे लोगों को रोकते हुए उन्होंने मंच के उपर से हाथ हिलाकर युवक के बारे में पदाधिकारियों से पूछा। उसके बाद पदाधिकारी युवक को मंच के पीछे लेकर गए। वहां से उसको उपचार के लिए भेज दिया गया। दरअसल मंच पर पहुंचे ही भीड़ बेरिकेडिंग पर चढ़कर मंच के पास जाने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की और दोनो के बीच धक्का-मुक्की होती रही। मंच से उतरने के बाद तमाम समर्थकों से हाथ मिलकर अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से आगे के लिए रवाना हो गए। शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित अखिलेश यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उनको सुनने के लिए भारी भीड़ मैदान पर पहुंची थी। मंच के बाहरी हिस्से में तमाम नेताओं के समर्थक बेरिकेडिंग के पास खड़े रहे। जैसे ही अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे और उन्होंने हाथ उठाकर जनता से बात करना शुरू की। तभी भीड़ बेकाबू होने लगी। भीड़ बेरिकेडिंग को फांदने की कोशिश करने लगी। पुलिस और भीड़ के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई एसपी ग्रामीण ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस और भीड़ के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। अंदर आने की कोशिश कर रही भीड़ को पुलिस बाहर की तरफ धकेलती रही। इस बीच एक युवक बेरिकेडिंग के उपर से जमीन पर गिर गया। उसके दोनो पैरो में चोट लग गई। उधर मंच पर अखिलेश यादव का वरिष्ठ नेता उनका स्वागत कर रहे थे। पदाधिकारी युवक को मंच के पिछले हिस्से में लेकर गए इधर घायल युवक को कुछ नेता गोद में उठाकर मंच के पास से ले जा रहे थे। तभी अखिलेश यादव ने स्वागत करने वालों को रोक दिया और उन्होंने मंच के किनारे आकर पदाधिकारियों से घायल युवक के बारे में पूछा। उसके बाद पदाधिकारी युवक को मंच के पिछले हिस्से में लेकर गए। बोले- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत पक्की है बता दें कि, मंच पर आए कई नेताओं ने भाषण के दौरान कहा कि, जनसभा में इससे भी ज्यादा भीड़ आ रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन के लोग बसो को सिटी में आने नही दे रहे हैं। उनको रास्ते में रोका जा रहा है। इससे लगता है कि, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी की जीत पक्की है। क्योंकि भाजपाई डरे हुए लग रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:23 pm

छात्र को साइकिल स्टैंड कर्मचारियों ने मारा:पर्ची को लेकर हुआ था विवाद, छात्र संघ की चेतावनी;आरोपियों के खिलाफ हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन

जबलपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित साइकिल स्टैंड में बुधवार की दोपहर को एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने साइकिल स्टैंड में काम कर रहे कर्मचारियों से पर्ची मांगी थी, जिससे नाराज होकर चार कर्मचारियों ने जमकर उसके साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को वहां से अलग किया, फिर उसके बाद कलेक्ट्रेट के नाजिर के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि साइकिल स्टैंड मारपीट और विवाद का अखाड़ा बन चुका है, जहां पर कि आए दिन हंगामा होता है। पीड़ित युवक लाॅ का छात्र है, जैसे ही छात्रों के दोस्तों की जानकारी लगी तो वो भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लाॅ छात्रों का कहना है कि कलेक्ट्रेट में चल रहा साइकिल स्टैंड अवैध है, जिसका ठेका एक माह पहले खत्म हो चुका है। जमीन के काम से छात्र आया था कलेक्ट्रेटजानकारी के मुताबिक कोमल सिंह लाॅ का छात्र है। अपने घर के काम से वह बुधवार की दोपहर को कलेक्ट्रेट आया था। बाइक में सवार होकर जब वह कलेक्ट्रेट से बाहर निकल रहा था, उसी दौरान गेट पर तैनात तीन साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों ने उससे 10 रुपए मांगे, जिस पर कोमल ने 10 रुपए देते हुए पर्ची मांगी, साइकिल स्टैंड संचालकों ने कोमल से कहा कि बिना पर्ची के ही स्टैंड चलता है। इसके बाद कोमल का विवाद हो गया। देखते ही देखते साइकिल स्टैंड में काम करने वाले तीन से चार लड़को ने कोमल को घेरा और उस पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और घूसों से हमला कर दिया। सरेराह तीन से चार साइकिल स्टैंड के लड़के कोमल को मार रहे थे, और वहां खड़े लड़के मूकदर्शक बने थे। कोमल ने बताया कि वह लाॅ का छात्र है, और अपनी जमीन से संबंधित काम को लेकर कलेक्ट्रेट आया था। कोमल ने बताया कि इससे पहले भी वह किसी ना किसी काम से कलेक्ट्रेट आया करता था, उस दौरान भी साइकिल स्टैंड संचालकों ने जबरन वसूली की। जिसका पहले भी विरोध किया गया। आज भी अवैध वसूली की मांग की गई , जिसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। कोमल महाकौशल लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन संघ का सदस्य है। घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात की कोशिश की पर कलेक्टर के ना मिलने पर उन्होंने व्यवस्था अधिकारी से शिकायत की है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि बुधवार को जो कलेक्ट्रेट में जो घटना हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। जिस तरह से कानून के एक छात्र के साथ साइकिल स्टैंड में कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, और पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि वह बहुत ही निंदनीय है। लाॅ छात्र संघ ने मांग की है कि कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा साइकिल स्टैंड को तत्काल बंद किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो। छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो लाॅ स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्र कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:22 pm

NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर:राजनांदगांव में जिला पंचायत CEO सुरुचि सिंह ने कैडेट्स को दी गाइडेंस; योजनाबद्ध तरीके से पढ़ने के दिए टिप्स

राजनांदगांव जिला पंचायत की CEO सुरुचि सिंह जेएमजे गायत्री विद्यापीठ में आयोजित नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों को करियर काउंसिलिंग के दौरान योजनाबद्ध तरीके से मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। जिला पंचायत CEO सुरुचि सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया। इस दौरान युवाओं द्वारा किए गए सवाल और जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस मौके पर करियर गाइडेंस के लिए व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, सूबेदार रितेश आर नायर, लेफ्टिनेंट डिकेश्वर निषाद, सचदेवा कॉलेज भिलाई के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट चिरंजीव जैन, सचदेवा कॉलेज भिलाई की करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट गरिमा जैन, करियर काउंसलिंग एंकर दाक्षी साहू और कैडेट उपस्थित थे। बता दें कि 38वीं छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन राजनादगांव के तत्वावधान में जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में 2 से 11 मई तक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी और कवर्धा जिले के 7 कॉलेज एवं 9 स्कूल से लगभग 585 कैडेट प्रशिक्षण के लिए भाग ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:22 pm

करनाल में सीएम सैनी ने गुरुद्वारा में टेका माथा:बोले-कांग्रेस की नीतियों में छलकपट, विपक्ष में बैठने को को भी नहीं मिलेगी जगह

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस की नीतियों को छलकपट बताया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो पाप किए है, उसके कारण कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है। कांग्रेस ने किसान, मजदूर, व्यापारी, युवाओं के नाम पर वोट तो लिया, लेकिन किसी का सम्मान नहीं किया, जिससे लोग नाराज है। कांग्रेस के ऐसे हालात होंगे कि इनको विपक्ष में भी बैठने की जगह नहीं मिलेगी। सीएम सैनी बुधवार को करनाल के सेक्टर 6 नेशनल हाईवे पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। अल्पमत के कारण क्या बीजेपी संकट में है, तो नायब ने कहा कि कुछ रोज पहले ही अविश्वास प्रस्ताव हुआ था। कांग्रेस कभी भी जनता की इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकती और न ही कभी की है। कांग्रेस तो अपना फायदा देखती है अपनी इच्छाओं को पूरा करते है।सीएम ने निर्दलीय विधायकों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे बहुत ही अच्छे विधायक है, लेकिन पता नहीं बेचारे कैसे कांग्रेस की दलदल में फंस रहे है। चार दिन पहले मैंने बुलाया भी था और बात भी हुई थी, लेकिन नहीं माने। भ्रष्टाचार से रुकती है विकास की गतिउन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत रही है भ्रष्टाचार को बढ़ाना और जब भी भ्रष्टाचार बढ़ता है तो उसका असर गरीब के आंचल पर पड़ता है। जब भ्रष्टाचार होता है तो विकास की गति रूकती है लेकिन कांग्रेस के लोग अपने विकास में लग जाते है। जब नरेंद्र मोदी चूड़ी टाइट करते है तो दर्द सोनिया गांधी को होता है, राहुल गांधी को होता है कभी हुड़्डा को होता है, जब चूडी टाइट होती है तो इडी का नाम आता है और नरेंद्र मोदी को दोष दिया जाता है। अरे भाई जब भ्रष्टाचार होगा तो उस पर कोई कार्रवाई तो करेगा ही। पानी पी पीकर देते हैं गालियां जेजेपी द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के जितने भी लोग है, उनमें से कोई भी बचा नहीं है। किसी के ऊपर भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर है, कोई जेल के अंदर गया है, कोई जेल से बाहर आ रहा है। कोई जेल में जाने के लिए तैयार बैठा। यह भ्रष्टाचारियों का टोला है, जो एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देते थे, आज वे एक साथ खड़े है। केजरीवाल बोलता था कि सोनिया गांधी की इडी जांच करवाए तो तिहाड जेल में जाएगी। ये लोग अब भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक साथ है। 2024 के बाद फिर से चूड़ी टाइट होगी, और ये लोग चिंगाड़े मांरेंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:22 pm

चंदौली से बसपा के सत्येंद्र कुमार ने किया नामांकन:बोले-भाजपा ने एक दशक से देश को बांटने का काम किया, इस बार जनता बसपा को जिताएगी

चंदौली लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को बसपा के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कलेक्ट्रेट में दो सेट में नामांकन पत्र दा​खिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अ​धिकारी नि​खिल टीकराम फुंडे के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने दावा किया कि बसपा के पास सर्व समाज का समर्थन है। ऐसे में जनता के आ​र्शीवाद से वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नामांकन करने के लिए बुधवार को पांच निर्दलियों ने भी कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र लिया। इस बार हम जीत हासिल करेंगे बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पार्टी लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर अपने पुराने रिकॉर्ड को दुरुस्त करेगी। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में बसपा इस लोकसभा में दूसरे स्थान पर रही। लेकिन इस बार इस आंकड़े को बेहतर करने की पूरी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि चंदौली के पिछड़ेपन को सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के नीति, सिद्धांत व मिशन के जरिए ही दूर किया जा सकता है। कहा कि हम सभी धर्म व संप्रदाय की तरक्की के इरादे से चुनाव लड़ रहे हैं। जन कल्याण से ही देश की तरक्की संभव है। भाजपा ने देश और समाज को बांटने का काम किया हमारा उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों व सभ्यताओं को जोड़ना है। क्योंकि मजबूती जोड़ने से आती है। कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा ने देश व समाज को बांटने का काम किया है। सत्ता पाने की उसकी इसी राजनीति महत्वकांक्षा के कारण आज देश कमजोर हो चुका है। देश में संवैधानिक मूल्यों का हनन व दमन किया जा रहा है। अब जो भाजपा के लोग खुलेआम मंच से संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा, तभी ऐसे षड्यंत्र को शिकस्त दिया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:21 pm

सुलतानपुर में अखिलेश ने किया डैमेज कंट्रोल:भीम निषाद को बनाया राष्ट्रीय सचिव, लखनऊ में पार्टी कार्यालय में दोनों को गले मिलवाया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुलतानपुर में लंबे समय से चली आ रही अंतर्कलह का पटाक्षेप करते हुए डैमेज कंट्रोल किया है। टिकट कटने से नाराज भीम निषाद को उन्होंने राष्ट्रीय सचिव मनोनीत कर दिया है। वही पूर्व मंत्री व पार्टी प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने भीम को गले लगाकर गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं। इस बीच सपाइयों का भी गुटों में बंटा धड़ा एक साथ आ गया है। लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर मंगलवार देर शाम सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राम भुआल ने पूर्व में घोषित हुए प्रत्याशी भीम निषाद को गले लगाया। कल ही अखिलेश ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव घोषित किया था। राम भुआल और भीम के साथ सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, लोकसभा प्रभारी अरुण वर्मा, विधायक ताहिर खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा, पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय व भगेलू राम मौजूद थे। बता दें कि 14 अप्रैल को टिकट कटने के बाद से भीम खासा नाराज थे। ये नाराजगी इतनी हद तक बढ़ गई थी कि वे 24 अप्रैल को सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे और उनकी फोटो शेयर हुई तो राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। निषाद और दलित वोटों में है भीम की सॉलिड पकड़भीम ने अपने व बेटे के नाम से नॉमिनेशन फॉर्म तक खरीद लिया था ये अलग बात है कि उन्होंने नामांकन पत्र भरा नहीं। इसका फल उन्हें राष्ट्रीय सचिव के पद के रूप में मिला। कयास लगाया जा रहा है कि आठ माह में भीम ने जो क्षेत्र में साइकिल के लिए जमीन तैयार की है उस पर राम भुआल की साइकिल रेस लगाकर कामयाब हो सकती है। भीम की निषादों में खासा पैठ बन गई थी। साथ ही उन्होंने दलित वोटरों में भी सेंधमारी कर रखी थी, जिसका पूरा लाभ इंडिया गठबंधन को होगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:21 pm

हेटवेव के बीच झमाझम बारिश:42 डिग्रा पहुंचा पारा, धूलभरी चली हवा, आकाशीय बिजली का अलर्ट

खरगोन क्षेत्र में हीटवेव के साथ 42 डिग्री से ऊपर की गर्मी चल रही है। बिस्टान क्षेत्र में शाम 4:15 बजे से हवा के साथ 15 मिनट बारिश हुई। बादल छाए हुए है। दिनभर तेज उमस से फिलहाल मिली है। भगवानपुरा तहसील में सरवर देवला, बनहेर क्षेत्र में बारिश हुई। खरगोन में दोपहर में बादल छाए। शाम 4:30 बजे के आसपास धूलभरी हवा चली। खरगोन जिले में पिछले तीन दिनों से दोपहर में तेज गर्मी के साथ उमस बनी हुई है। मौसम विभाग ने 6 मई से हीट वेव को लेकर खरगोन जिले को भी अलर्ट जारी किया है। अब आगे धूल भरी आंधी चलने वह बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:21 pm

प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति ने किया सुसाइड:झांसी में डेढ़ साल के बेटे को छोड़कर चली गई थी, प्रेमी के परिवार ने धमकाया तो लगाई फांसी

झांसी में पत्नी की वेबफाई के चलते एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दरअसल, एक माह पहले उसकी पत्नी डेढ़ साल के बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी। तभी से पति डिप्रेशन में था। 4 दिन पहले वह प्रेमी के घर गया तो उसके परिवार ने भी धमकाकर भगा दिया। घर आकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब घर से बदबू आई तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो कमरे में कुंडे पर रस्सी के सहारे युवक की लाश लटकी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बरुआसागर के सिकरी खुर्द गांव का है। 4 साल पहले हुई थी शादी मृतक का नाम सुनील यादव (25) पुत्र सुरेश यादव था। वह सिकरी खुर्द गांव का रहने वाला है। मृतक के चचेरे भाई अशोक यादव और जीजा प्रदीप यादव ने बताया कि “सुनील की शादी लगभग 4 साल पहले रश्मि से हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। रश्मि की बड़ी बहन निवाड़ी के कुंवरपुरा में रहती है। जहां पर रश्मि का आना-जाना था। कुछ समय पहले उसकी जीजा के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी।” जेवर और कैश भी लेकर गई पत्नी अशोक यादव और प्रदीप यादव ने आगे बताया कि “लगभग एक माह पहले सुनील और उसकी मां मालती खेत पर काम कर रहे थे। तब रश्मि शौच के बहाने से घर से बाहर निकल गई। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। बाद में पता चला कि वह घर से जेवरात और कैश भी ले गई और अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तमाम कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस थाने में भी शिकायत की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया।” मां चली गई थी अपने मायके अशोक यादव और प्रदीप यादव ने आगे बताया कि पत्नी के प्रेमी के साथ भागने के बाद सुनील डिप्रेशन में था। करीब 4 दिन पहले सुनील प्रेमी के घर पर गया था। लेकिन उसके परिवार ने सुनील को धमकाकर भगा दिया। इसके बाद वह घर आ गया। 4 दिन पहले ही उसकी मां मालती बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई थी। घर पर सुनील अकेला था। मंगलवार शाम को घर से बदबू आने पर लोगों को शक हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अंदर दाखिल हुई तो कमरे में कुंडे पर रस्सी के सहारे सुनील की लाश लटकी हुई थी। उसने पत्नी और प्रेमी की वजह से सुसाइड किया है। माता-पिता का इकलौता बेटा था सुनील की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। सुनील दो भाई और एक बहन थी। 8 साल पहले उसके भाई सुरेंद्र की मौत हो गई थी। इसके बाद 3 साल पहले उसके पिता सुरेश की मौत हो गई। बहन की शादी के बाद सुनील मां के साथ रहता था। अब सुनील भी दुनिया छोड़कर चला गया। अब घर में बूढ़ी मां और उसका डेढ़ साल का एक पोता बचा है। बरुआसागर थाना प्रभारी का कहना है कि सुनील का शव फंदे पर लटका मिला है। कमरा अंदर से बंद था। उसने पत्नी के भाग जाने के बाद डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:21 pm

विश्व थैलेसिमिया दिवस आज:मरीज के परिजन ने लगाई सरकार से गुहार, दवाई और जांच की सुविधा मिले सरकार

थैलेसीमिया एक जेनेटिक बिमारी होने के साथ साथ खतरनाक भी है। इस बिमारी के मरीज के शरीर में खून का बनना बंद हो जाता है और समय पर खून नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है। यदि धनबाद की बात करें तो थैलेसीमिया के 250 से अधिक मरीज हैं पर धनबाद में न तो इसके जांच की सुविधा है और न ही दवाइयां उपलब्ध है। ऐसे में सक्षम लोग तो दूसरे राज्यों में जा कर इलाज करवा लेते हैं पर गरीब तबके को काफी दिक्कत होती है। बचाव और जागरूकता को लेकर आज धनबाद के अलग अलग जगहों पर एक परिजन अपने पीड़ित बच्चों के साथ रनधीर वर्मा चौक पर जागरूक करते दिखे। जिन्होंने थैलेसीमिया से बचाव को लेकर शादी से पूर्व पति-पत्नी की जांच और गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच करवाने का आह्वान किया साथ ही सरकार से धनबाद में बिमारी की जांच और दवाइयों की व्यवस्था करवाने की अपील की ।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:20 pm

कौशाम्बी और प्रतापगढ़ ​​​​​​​के सामान्य प्रेक्षक ने समीक्षा बैठक की:प्रेक्षक ने अफसरों से शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करने और पारदर्शी चुनाव कराने की अपील की

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से नामित कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीट के सामान्य प्रेक्षक ने विकास भवन सभागार मे अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। प्रेक्षक ने अफसरों से शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करने और पारदर्शी चुनाव कराने की अपील की। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के समान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति और कौशाम्बी के सामान्य प्रेक्षक डॉ. विशाल आर मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिले के अफसरों से रूबरू हुए। बीते चुनावों में मतदान का प्रतिशत होने की जानकारी पर कहा कि अफसर मतदान प्रतिशत बढ़वाने का प्रयास करें। चुनाव के दौरान जहां भी छोटी छोटी खामियां रहीं हो उसे पहले से दुरुस्त करा लें। संवेदनशील और अति संवेदनशीन बूथों पर कड़ी निगरानी रखें। मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मचारियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। चुनाव के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी सोशल मीडिया सेल पर आपत्तिजनक खबरें प्रसारित होने पर उसका निस्तारण तत्काल कराएं। एसपी सतपाल अंतिल ने सुरक्षा की दृष्टि से लोकसभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा, डीडीओ राकेश प्रसाद, सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:18 pm

दिन का तापमान 40 डिग्री के पार:सड़के सूनी, डॉक्टरों ने लोगों को गर्मी और लू से बचने की सलाह दी

जिले में इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से लोग बेहाल हो रहे है। दिन का तापमान 40 से 41 डिग्री पर बना हुआ है। बीती रात का तापमान भी 26 डिग्री दर्ज किया गया है। दिन के समय में शहर की सड़के सूनी हो जाती है लोगों को अपने आप को तेज गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। रायसेन में गर्मी के सीजन में दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच जाता है। इसका कारण यह है की शहर चारों तरफ पहाड़ी से घिरा हुआ है। पथरीला एरिया होने के दिनभर पत्थरों की तपन के कारण रात में भी तेज गर्मी का एहसास होता है। बीच-बीच में बदल छाने से उमस भी लोगों को सता रही है। गर्मी के कारण कई लोगों का स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टरों द्वारा लोगों को तेज गर्मी और लू से बचने की सलाह दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:17 pm

जालौन में भाजपा महिला सम्मेलन का आयोजन:प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के हित में किए कई काम, प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

जालौन के उरई में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा लोकसभा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने महिलाओं के हित में काम किया है। इसीलिए इस बार एक बार फिर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार डीग का प्रधानमंत्री बनाना है।जिससे सरकार द्वार लाए गए नारी बंधन अधिनियम को लागू कराया जा सके और महिलाओं के हित में काम हो सके। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को जिताने की अपील की। उरई के मनिंद्रालय में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, कालपी विधानसभा की प्रभारी शिखा दुबे, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीति बंसल, जिला मंत्री मंजू रानी वर्मा, अनीता वर्मा की देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें उरई विधानसभा, कालपी विधानसभा, माधौगढ़ विधानसभा, भोगनीपुर विधानसभा और गरौठा विधानसभा से महिलाएं सम्मेलन में भाग लेने पहुंची थी। मोदी सरकार ने महिलाओं के हित में काम किए इस सम्मेलन में बोलते हुए भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि देश में जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है। महिलाओं के हित में काम किए गए हैं। चाहे मुस्लिम महिलाओं के हित की बात हो, ट्रिपल तलाक कानून बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। महिलाओं को शौचालय उपलब्ध कराए है। उन्हें पक्का मकान, राशन उपलब्ध कराया है। यह सब मोदी सरकार में ही सब संभव हुआ है। सरकार ने 33% आरक्षण देकर महिलाओं को बड़ी सौगात दी साथ ही 16 वीं लोकसभा में नारी वंदन बिल लाकर सरकार ने 33% आरक्षण देकर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। जिससे आने वाले समय में लोकसभा में 33% महिलाएं सांसद भवन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। रोजगार में भी महिलाओं को आरक्षण मिलेगा और उनकी हिस्सेदारी बढ़ेगी। आने वाली 20 मई को लोकसभा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा को जिताकर मजबूत करें और महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की हित के लिए कई योजनाएं चलाईं भाजपा की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि महिलाएं ठान लें तो हर काम को आसान बना देती हैं। पूरे घर की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं की हित के लिए कई योजनाएं चलाई है और महिलाओं को सम्मान मिला है। कालपी विधानसभा की प्रभारी शिखा दुबे ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। नारी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए आज महिलाएं हर क्षेत्र में नई बुलंदी छू रही है, महिलाएं हवाई जहाज से लेकर फाइटर प्लेन भी चल रही है, ट्रेनों का संचालन भी महिलाएं कर रही हैं, जिस तरह से उन्होंने घर गृहस्थी को संभाला है। इस तरह वह देश की संभालने का काम कर रही है। इसीलिए नारी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए और जब नारी मजबूत होगी। तभी देश भी मजबूत होगा। देश को मजबूत बनाने में अहम योगदान नारी शक्ति का है इस देश को मजबूत बनाने में जीतना अहम योगदान नारी शक्ति का है। उतना ही प्रधानमंत्री मोदी का भी है। इस दौरान महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीति बंसल, जिला मंत्री मंजू रानी वर्मा ने भी महिलाओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अनीता वर्मा द्वारा किया गया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:17 pm

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी का नगर दौरा:कुदलीबाड़ी और भलियाकुदर में मांगे वोट, मतदाताओं से की सहयोग की अपील

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने बुधवार की सुबह चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-एक में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व की रक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की बात दोहराते हुए कहा वोट के चोट से ही हम इसकी रक्षा कर सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रत्याशी जोबा मांझी को बस्ती की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जोबा मांझी ने कहा चुनाव के बाद फिर बस्ती आएगी और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करेंगी। मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, चितरंजन हेम्ब्रोम, मुंडा बुधु गागराई, कृष्णा मुखी, रवि मंडल, वेद प्रकाश दास आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:16 pm

बरवाअड्डा में छात्रा की गला रेतकर हत्या

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कुलबेड़ा पंचायत के पोलयडीह में दिनदहाड़े स्कूल छात्रा 15 वर्षीय...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:15 pm

IAS चंदन कुमार को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार:जनक प्रसाद पाठक की जगह लेंगे चार्ज, लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में लगी ड्यूटी

भारत सरकार ने जनक प्रसाद पाठक (IAS) आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में 5 मई 2024 से 4 जून 2024 तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाई है। इस अवधि में आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार चंदन कुमार (IAS) विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सौंपा गया है। राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:13 pm

रामपुर में अधिग्रहण के खिलाफ उठाई आवाज:ग्राम प्रधानों और किसानों ने की 19 एकड़ जमीन पर अधिग्रहण रोकने की मांग

रामपुर में अधिग्रहण के खिलाफ ग्राम प्रधानों और किसानों ने आवाज उठाई है। ग्राम प्रधानों और दर्जनों किसानों ने 19 एकड़ जमीन के सरकार द्वारा किए जा रहे अधिग्रहण को रोकने की डीएम से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि जनहित में अधिग्रहण रोकना बेहद जरूरी है। जिले की तहसील बिलासपुर के क्षेत्र सुआनगला में सरकारी अधिग्रहण किया गया था। एक्विजिशन उत्तर प्रदेश राज्य विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था। प्राधिकरण पर जगमोहन सिंह, परमजीत कौर, छ्वेग सिंह, दीप सिंह, रामकली, सुरेंद्र सिंह, बलजीत कौर आदि दर्जनों किसानों और प्रधानों का आरोप है कि डेढ़ लाख रुपए प्रति एकड़ के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि उनकी जमीन 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ की है। प्राधिकरण पर आरोप है कि उनकी जमीन जबरदस्ती हड़पना चाहता है। इसके खिलाफ राज्य सरकार और हाईकोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। मामला विचाराधीन होने के बावजूद प्राधिकरण राजस्व विभाग के साथ मिलकर उनसे कब्जा लेना चाहता है। जनहित में उनकी जमीन का अधिग्रहण न किया जाए। उन्होंने इस एक्विजिशन के लिए कोई रुपए भी नहीं लिया है। इसी शिकायत को लेकर आज किसान और प्रधान डीएम से मिले। डीएम ने दिया दो माह का समयकिसानों की शिकायत पर जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने किसानों को दो माह का समय दिया है। इसके साथ ही कहा है कि इस मामले में मुआवजा दिया जा चुका है। दाखिल खारिज भी हो चुका है। किसानों की कुछ जमीन का दाखिल खारिज होना बाकी रह गया है। इस बीच किसी अन्य न्यायालय का कोई आदेश लाते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:13 pm

जमशेदपुर में अभी नहीं होगा बार एसोसिएशन चुनाव:अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुआ चुनाव, बैठक कर लिया गया निर्णय

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। चुनाव समिति ने बुधवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। इसे लेकर प्रवक्ता रंजनधारी सिंह ने बताया कि आगामी 10 मई को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना था जिसे किसी कारणवश स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही चुनाव समिति एक बैठक कर चुनाव के नए तिथि की घोषणा की जायेगी। नही होगा नया नामांकन रंजनधारी सिंह ने बताया की इस बीच ना तो कोई किसी पद के लिए नामांकन कर सकता है और ना ही किसी का नामांकन रद्द होगा। नए तिथि की घोषणा के बाद उक्त तिथि को मतदान होगा और मतगणना के बाद नए कमिटी की घोषणा होगी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:13 pm

बच्चे को हो गई है Phone addiction तो परेशान न हो, लेकर पहुंचे यहां...

बच्चों में मोबाइल की लत परिजनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में उन्हें दूसरे माहौल से जोड़कर मोबाइल से दूर रखा जा सकता है. पिथौरागढ़ का एडवेंचर पार्क इस चीज के लिए बेस्ट जगह हैं.

न्यूज़18 8 May 2024 5:12 pm

जालौन पहुंचे यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय:आचार्य प्रमोद कृष्णन पर दिया बड़ा बयान, कहा- गांधी परिवार बहुत सम्मान करता है, वह अपनी विचारधारा बदल चुके हैं

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जालौन के उरई पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक में भाग लिया, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को मजबूती के साथ जीतने की अपील की। इस दौरान उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णन पर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन को गांधी परिवार ने इतना सम्मान दिया है, मगर उन्हें मोदी जी की इतनी चाटुकारिता नहीं करनी चाहिए कि वह एकदम से अपने विचार बदल दें, जिस तरह से वह विचार बदल रहे हैं, उनका सम्मान उतना ही काम होता चला जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने जालौन के उरई मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समन्वय सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जालौन में पांचवे चरण में 20 मई को होने वाले मतदान के दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूती के साथ जिताए। उरई के जिला कांग्रेस कमेटी के परिसर में आयोजित कांग्रेस और गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गठबंधन का उद्देश्य देश में सरकार बनाना नहीं है, बल्कि देश के संविधान को बचाना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 400 पार का नारा देकर देश में पहले से लागू संविधान को षड्यंत्रपूर्वक खत्म करना चाहती है। गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहा है जिसको रोकने के लिए INDIA गठबंधन काम कर रहा है और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा विपक्ष को मजबूती मिल सके। उन्होंने गठबंधन के सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के पक्ष में मजबूती से प्रचार करने पर जोर दिया। संविधान को बचाने के लिए अपने नेताओं का सन्देश लोगों को सुना रहे हैं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे कहा कि वह गठबंधन के नेताओं राहुल गांधी , अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल सहित सभी नेताओं के सन्देश लेकर हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और देश के संविधान को बचाने के लिए अपने नेताओं का सन्देश लोगों को सुना रहे है। आचार्य प्रमोद कृष्णन एकदम से अपनी विचारधारा को बदल चुके है- अविनाश पांडे सवाल किया कि पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ने नही दिया। साथ ही राहुल ने ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने दिया। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णन गांधी परिवार से बेहद नजदीक से रहे है। उनका गांधी परिवार बहुत सम्मान करता है। वह एकदम से अपनी विचारधारा को बदल चुके है। मोदी जी की चाटुकारिता में लगे हुए हैं। राजनीती के चक्कर में आचार्य प्रमोद कृष्णम को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सचिव चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:11 pm

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन:गाजीपुर में 10 मई तक सभी विकास खंड में होगा क्रिकेट का आयोजन

गाजीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर प्रीमियर लीग का सभी ब्लॉकों के ग्राम पंचायत के बीच मतदाता जागरूकता मैच कराया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास खण्ड बिरनो के ग्राम पंचायत केलही तियरा एवं सहादतपुर के फाइनल मैच का फीता काटकर खेल को प्रारम्भ किया। मौके पर जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह से मतदाता जागरूकता मैच का आनंद लिया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित उपस्थित ग्रामवासियों एवं खेल मैदान में खिलाड़ियों को भी शपथ दिलाया गया। विजेता को किया जाएगा सम्मानित मैदान में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्रिकेट मैच खेलकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि 01 जून को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। यह क्रिकेट मैच 04 मई से शुरू होकर 10 मई तक समस्त विकास खंडों में नॉक आउट राउंड चलेगा, जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:11 pm

बाराबंकी पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता:बोले- भाजपा सरकार में अग्निवीर चार साल और नेतावीर 80 साल, देश पर पूंजीपतियों का कब्जा

जुझारू किसान नेता रहे मुकेश सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बाराबंकी पहुंचे। बाराबंकी के बंधौली गांव में स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीच में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है। राजा का काम है बहकाना। ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भी जनता को बहकाने का काम किया। राजा के बहकावे में जनता भी आ गई। उन्होंने अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि आज अग्निवीर चार साल और नेतावीर 80 साल। वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के कर्जा माफ करने के वादे को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने किसानों के मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। किसानों के मुद्दे सभी राजनीतिक दलों की मजबूरी है क्योंकि जिसकी भी सरकार आएगी उसे कर्जा माफी के साथ-साथ एमएसपी गारंटी कानून जैसे मुद्दों को छूना पड़ेगा। पूंजीपतियों की सरकार बतायाउन्होंने कहा कि 2014 में कहकर आये कि यह सरकार भारतीय जनता पार्टी की है, लेकिन यह सरकार बीजेपी की नहीं है। अगर यह सरकार किसी राजनीतिक दल की होती तो काम जरूर करती। यह सरकार पूंजीपतियों का गैंग है। पूंजीपतियों ने पहले भाजपा पर कब्जा किया। फिर भाजपा ने देश पर कब्जा कर लिया। इसलिये यह सरकार भाजपा की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की है। बिना पेंशन के लौटना पड़ेगा घरआने वाले समय में किसान, आदिवासियों, दुकानदारों, मजदूरों का क्या हाल होगा। यह समय बातएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निवीर केवल चार साल और नेतावीर 80 साल। अब तक युवा सेना में कम से कम 15 साल तक सेवा दे सकते थे और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती थी, लेकिन नई योजना के तहत जब वो रिटायर होंगे तो उन्हें बिना पेंशन के ही अपने घर लौटना होगा। उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद 80 साल की उम्र तक चुनाव लड़ सकते हैं और उसके बाद उन्हें पेंशन भी मिलती है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:09 pm

अवैध तरीके से बन रही थी शराब..पुलिस का छापा:20 लीटर तैयार शराब और 15 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, बाघमारा गांव में पुलिस की कार्रवाई

गिरिडीह में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अवैध शराब छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार के नेतृत्व में जमुआ थाना क्षेत्र के बाघमरा गांव में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान संचालक भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में 1450 किलो जावा महुआ एवं 20 लीटर महुआ शराब पाया गया। जिसे जमुआ पुलिस ने विनष्ट कर दिया। साथ ही अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अग्रेतर करवाई की जा रही है। इस दौरान जमुआ पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल अलावे उत्पाद विभाग के पदाधिकारी महेंद्र देवगन , पुलिस कर्मी सुरेंद्र यादव ,भगवान राय, अजय सिंह मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:09 pm

Metro in Chandigarh: अंडरग्राउंड और एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर फंसा पेंच, यूटी प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट; केंद्र को दिया ये जवाब

चंडीगढ़ में मेट्रो के अंडरग्राउंड प्रस्ताव को लेकर प्रशासन ने केंद्र को रिपोर्ट के साथ अपना जवाब भेजा है। मेट्रो अंडर ग्राउंड या एलिविटेड इस पर प्रशासन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हेरिटेज कमेटी निर्देशों के कारण मास्टर प्लान 2031 तक चलाया जाएगा। इसके चलते एलिवेटेड स्ट्रक्चर संभव नहीं है। मिनिस्ट्री ने अंडर ग्राउंड की जगह एलिवेटेड विकल्प पर विचार करने को कहा था।

जागरण 8 May 2024 5:09 pm

चित्रकूट में श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में लगाई डुबकी:भगवान कामदनाथ के किए दर्शन, पंचकोसी परिक्रमा लगाकर तीर्थ स्थानों पर माथा टेका

चित्रकूट में वैशाखी अमावस्या पर लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। पंचकोसी परिक्रमा लगाकर तीर्थ स्थानों पर माथा टेका। कई जगह भीषण गर्मी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई। रास्ते में छांव ढूंढते रहे।भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। बुधवार को तड़के मंदाकिनी में डुबकी लगाई। पंडितों को दान कर परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी क्षेत्र के जानकीकुंड गुप्त गोदवरी, हनुमानधारा सहित अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन किया। लगभग 42 डिग्री तापमान के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रामघाट और कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर रही।परिक्रमा मार्ग में ठंडा जल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परिक्रमा किनारे बनी पानी की टंकियों का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड़ा। इसी तरह से यूपी व एमपी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए रखे गए टैंकर तेज धूप के कारण गर्म हो गए। श्रद्धालुओं का सहयोग करने की भावना से ड्यूटी करें इनसे भी गर्म पानी निकल रहा था। यही हाल रोडवेज बस स्टैंड पर भी रहा। चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने मेल पर क्षेत्र का भ्रमण किया ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को हिदायतदी है। उन्होंने कहा है कि दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह धर्म नगरी है यहां पर श्रद्धालुओं का सहयोग करने की भावना से ड्यूटी करें।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:09 pm

पानी के लिए लोगों का फूटा गुस्सा:तहसील कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव, जमकर प्रदर्शन

सवाई माधोपुर में मित्रपुरा तहसील की उदगांव ग्राम पंचायत के मानपुर में पेयजल समस्या को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मित्रपुरा तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बुधवार दोपहर बाद ग्रामीण बलवीर सिंह, मीठालाल कजोड़ सहित दर्जनों लोग तहसील कार्यालय पर पहुंचे और पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मित्रपुरा तहसील की ग्राम पंचायत उदगांव के मानपुर में पेयजल की गहरी समस्या है। इसे लेकर सरकार ने बजट भी पास किया था। बजट पारित होने के बावजूद भी समस्या का निवारण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत करवा व राजसंपर्क पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज करवाई। पूर्व में मोरल नदी से ग्राम मानपुर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की पीवीसी पाइपलाइन डाली गई थी। जो कुछ स्थानों पर टूटीपड़ी हुई है। वहीं मोरेल नदी के पास जो ट्यूबवेल बोरिंग किया गया था, वह भी खराब हो चुका है। दो किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीणवर्तमान में भारी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है और ग्रामीण पेयजल के लिए मोहताज है। जिसके चलते 2 किलोमीटर दूर से उन्हें पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही समस्या समाधान करने की मांग की है। सरपंच विनोद राणा ने बताया कि बजट पारित होने के बाद मोरल नदी से पाइपलाइन डलवाने का कार्य पूरा कर लाइन चालू करवाकर उसे ग्रामीणों की एक कमेटी बनाकर सौंप दिया गया, लेकिन रास्ते में खेत मालिकों द्वारा लाइनों को निकाल दिया गया। पूर्व में मोटर खराब होने पर उसे भी दुरुस्त करवाया गया। ऐसे में दोबारा ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:08 pm

रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण:मच्छरदानी के भीतर सो रहे बच्चे को लेकर भागे बदमाश

रीवा के कॉलेज चौराहे से 6 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत परिजनों ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है। मामला बुधवार को प्रकाश में आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया है। बच्चे की मां मनीषा ने बताया कि पूरी वारदात को दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है। राजस्थान के बारा निवासी मनीषा बाई और उसका पति अरविंद शहर के कॉलेज चौराहे में चेन सेट बेचने का काम करते हैं। 6 और 7 मई की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे वे अपने दो बच्चों के साथ सो रहे थे। एक बच्चे की उम्र 3 साल तो दूसरे बच्चे की उम्र 6 माह है। इसी दौरान बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे 6 माह के बच्चे को मच्छरदानी के भीतर से बाहर निकाला और लेकर रफू चक्कर हो गए। पति-पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने शोर किया। लेकिन रात का समय होने की वजह से बदमाश भागने में कामयाब रहे। पूरी घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पूरे मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विवेक सिंह ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने माता-पिता के संरक्षण में सो रहे बच्चे को चुराया है। लगातार संदेहियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:08 pm

पलवल में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था खेत में, वारदात में शामिल ब्रेजा कार भी बरामद

पलवल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से वारदात में प्रयोग ब्रेजा गाड़ी बरामद करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह के अनुसार, एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नौकरी की तलाश में थी। नौकरी दिलाने का झांसा देकर धतीर गांव निवासी अमित ने उसे बस स्टैंड पलवल से अपनी ब्रेजा गाड़ी से खेतों में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी गिरफ्तार विरोध करने पर आरोपी व उसके साथी ने गाली-गलौज की। पीडि़ता की शिकायत पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रभारी थाना ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धतीर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद यासिर की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी की तलाश जारी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा भी बरामद कर लिया। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि फरार चल रहे उसके दो अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:07 pm

लखीमपुर-खीरी में किशोरी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म:पीड़ित परिजनों ने थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र गांव निवासी किशोरी के पिता ने दो युवकों पर अपनी नाबालिग पुत्री को अवगा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी देते हुए किशोरी पिता ने बताया है कि बीते 6मई रात करीब दस बजे किशोरी अपनी मां के साथ घर के बाहर बने शौचालय में शौच क्रिया कराने गई थी। वही किशोरी शौचालय के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी होकर अपनी मां का इंतजार करने लगी। वही पहले से घात लगाए बैठे प्रमोद व अतुल कुमार ने किशोरी को दबोच कर जबरन पास के खाली पड़े मकान में लेकर चले गए। पीड़ित किशोरी के पिता ने पढ़ुआ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की दोनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं मामले की जानकारी होने पर पीड़ित किशोरी के पिता ने पढ़ुआ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले की जानकारी के लिए जब क्षेत्राधिकारी निघासन को फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:07 pm

अनूपगढ़ जिला शतरंज प्रतियोगिता 12 से:अंडर-17 प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर होगा स्टेट के लिए चयन

निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की जिला स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 12 मई को जिले के रायसिंहनगर में होगी। हाल ही में राजस्थान चैस एसोसिएशन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा की ओर से जारी निर्देशों में इसकी जिम्मेदारी अनूपगढ़ जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी वीके निखिल को दी गई है। प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों से संपर्क साधा जा रहा है। वीके निखिल इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक रहेंगे। प्रतियोगिता ओपन और महिला 2 वर्गों में आयोजित होगी। जिसमें से प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। 17 वर्ष से कम आयु का कोई भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता के संयोजक निखिल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता दौसा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अनूपगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की अंतिम दिनांक 10 मई है। निखिल का कहना है कि उनका इरादा इलाके में शतरंज खेल का विकसित करना है। इसके लिए प्रयास किया जा रह है। इसी क्रम में अनूपगढ़ जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:07 pm

गाजीपुर में दूसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र:एक निर्दल प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा, बोले-मैं अर्थव्यवस्था की समझ रखता हूं

गाजीपुर में सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। जबकि एक निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल भी किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस-पास के रास्तों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर नामांकन स्थल की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें ललित मोहन निर्दल 01 सेट, जगत मोहन 01 सेट, चन्द्रकेश निर्दल 01 सेट, जावेद खान हमदर्द पार्टी (निर्दल) 01 सेट, सिंहासन निर्दल 01 सेट, सुधीर सिंह जायसवाल निर्दल 01 सेट में नामंकन पत्र लिया। निर्दल प्रत्याशी बोले-विकास के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव जबकि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय लोकवाणी पार्टी के धनंजय कुमार तिवारी ने 01 सेट में नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया। उन्होंने गाजीपुर के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है। बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि भाजपा से पारसनाथ राय और बसपा से डॉक्टर उमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:06 pm

बाल विवाह रोकने को ग्रामीणों के साथ बैठक:बलरामपुर में कैंप लगाकर किया जागरूक, कड़ी सजा और जुर्माना का है प्रावधान

बलरामपुर में बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। बलरामपुर के ग्राम सिसई में कैंप लगा कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, बलरामपुर के सदर विकास खंड के ग्राम सिसई पंचायत भवन में बुधवार 3:30 बजे कैंप का आयोजन किया गया। इसमें महिला कल्याण विभाग, रोजा संस्थान व एएचटीयू टीम के तमाम सदस्य मौजूद रहे। आयोजित कैंप में बाल विवाह रोकथाम हेतु उपस्थित महिला पुरुषों को जागरूक किया गया। आयोजित कैंप के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह दंडनीय अपराध है। बाल विवाह कराने वाले को कड़ी सजा व जुर्माना देय होगा। बाल विवाह की सूचना जिम्मेदार नागरिक बनकर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर दे सकते हैं। रोजा संस्थान के प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन एक्सपर्ट अर्पित श्रीवास्तव ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह समाज के लिए श्राप है। इससे सबको दूर रहना है। वही जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार और समुदाय पर भी होता हैं। घरेलू हिंसा की बढ़ती है संभावनाजब लड़की की शादी कम उम्र में हो जाती है, उसके स्‍कूल से निकल जाने की संभावना बढ़ जाती है और उसके कमाने और समुदाय में योगदान देने की क्षमता कम हो जाती है। उसे घरेलू हिंसा का शिकार भी होना पड़ सकता है। आयोजित कैंप के दौरान विधि सह परीविक्षा अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, एंटी हयूमन ट्रैफिकिगं यूनिट निलोफर बानो, पूजा चौहान ,अंजली यादव, असलम सिद्दीकी, ग्राम प्रधान इसरार अहमद अंसारी, सहायक अध्यापक सौम्य श्रीवास्तव तथा इरफान ,शालिनी, अनीता, अजय ,ओम प्रकाश व ग्राम के कई महिला पुरुष मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:05 pm

पिता अखिलेश के लिए वोट मांगने कन्नौज पहुंची अदिति:नसरापुर गांव में नुक्कड़ सभा की और फिर जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाने का काम किया

कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने यहां पहुंच कर अपने पिता के लिए वोट मांगे। उन्होंने नसरापुर गांव में नुक्कड़ सभा की और फिर जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाने का काम किया। इस दौरान महिलाओं ने अदिति को हाथों-हाथ लिया। मैनपुरी में अपनी मां डिम्पल यादव के लिए जनसम्पर्क कर चर्चा में आई उनकी बेटी अदिति यादव अब कन्नौज पहुंच गई। यहां अदिति ने अपने पिता अखिलेश यादव के लिए जनसम्पर्क कर वोट मांगे। सपा कार्यालय के नजदीक बसे नसरापुर गांव में उन्होंने नुक्कड़ सभा की। यहां अदिति यादव ने कहाकि कन्नौज के लोगों ने यहां से नेता जी (मुलायम सिंह) को सांसद चुना था। इसके बाद मेरे पिता अखिलेश यादव और फिर मां डिम्पल यादव को सांसद चुनने का काम किया था। मुझे उम्मीद है कि इसी कन्नौज की जनता एक बार फिर मेरे पिता को कन्नौज से सांसद चुनेगी। कहा- सपा सरकार में कन्नौज का अभूतपूर्व विकास किया गया अदिति यादव ने कहाकि सपा सरकार में कन्नौज का अभूतपूर्व विकास किया गया। यहां मेडिकल कालेज, पैरा मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को देने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है। ऐसे में एक बार फिर पिता अखिलेश यादव को सांसद चुने, ताकि यहां का विकास और अधिक कराया जा सके। नुक्कड़ सभा के दौरान सपा नेत्री शशिमा सिंह दोहरे, मुन्नी अंबेडकर, अर्चना मिश्रा, मधु कश्यप समेत पार्टी की कई स्थानीय नेत्रियों ने माला पहनाकर अदिति यादव का स्वागत किया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:05 pm