जयपुर के प्लाज्मा चोरी कांड के पीछे असली चेहरा कौन?:ये कैंसर के इलाज में आता है काम; 7 महीने से जेके लोन हॉस्पिटल में चल रहा था खेल

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक का लैब टेक्नीशियन किशन सहाय कटारिया पिछले 7 महीने से बेखौफ होकर करोड़ों रुपए का प्लाज्मा चुराकर बेच रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि 25 लोगों के स्टाफ की मौजूदगी, गार्ड, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद वह चोरी को अंजाम देता रहा। किसी को उसकी करतूत की भनक तक नहीं लगी। उसकी कार से 76 यूनिट प्लाज्मा पकड़ा गया जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा है। सोचिए 7 महीने में उसने कितने बड़े चोरी कांड को अंजाम दिया होगा? भास्कर ने इस पूरे मामले की पड़ताल की तो इस प्लाज्मा चोरी कांड के पीछे चार जिम्मेदारों की गंभीर लापरवाही सामने आई। पढ़िए- ये रिपोर्ट... शनिवार, 4 मई को जेकेलोन अस्पताल में ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने किशन सहाय कटारिया नाम के लैब टेक्नीशियन को लैब से काले रंग के पॉलिथीन में कुछ सामान ले जाते देखा। शक होने पर लैब में मौजूद कर्मचारियों ने स्टोर में जाकर प्लाज्मा के स्टॉक की गिनती की तो उसमें कुछ यूनिट्स कम पाई गई। इस पर ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने डॉ. सतेंद्र को सूचना दी। डॉ. सतेंद्र ने किशन से पूछताछ की तो उसने ब्लड बैंक के स्टोर से प्लाज्मा चोरी करने की बात कबूल कर ली। जब जांच की गई तो पता चला कि किशन सहाय की कार में 76 यूनिट प्लाज्मा रखा था। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी पकड़े जाने के बाद भी डॉ. सतेंद्र ने इसकी जानकारी जेकेलोन अधीक्षक डॉ. कैलाश मीना को नहीं दी और पूरे मामले को 24 घंटों तक दबाए रखा। कुछ कर्मचारियों ने किशन सहाय को कार में प्लाज्मा का वीडियो बना लिया था। अगले दिन 5 मई को जब वीडियो सामने आया तब जाकर अस्पताल अधीक्षक को इसकी जानकारी लगी। यह भी सामने आया कि प्लाज्मा कई महीनों से चोरी हो रहा था। जिम्मेदार नंबर-1 : किशन सहाय कटारिया, सीनियर टीटीआई ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। किशन सहाय जेके लोन ब्लड बैंक में वर्ष 2021 से सीनियर टीटीआई (ट्रांसफ्यूजन ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन एक्सपर्ट) के तौर पर कार्यरत था। जयपुर और जयपुर के बाहर आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप में भी उसे भेजा जाता था। यानी किशन को इसकी जानकारी रहती थी कि कैंप में कितनी यूनिट कलेक्शन हुआ है। उसमें से आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेट्लेट्स और फिर प्लाज्मा निकालने के बाद किसका कितना स्टॉक बैंक के पास है। किशन यह भी जानता था कि अस्पताल में काफी मात्रा में प्लाज्मा मौजूद है और कुछ यूनिट्स चुरा लेने से किसी को पता नहीं चलेगा। यह भी हो सकता है ब्लड कैंप से एकत्र होने वाले ब्लड की यूनिट्स को कम बताकर रजिस्टर में दर्ज किया जाता रहा और बचे हुए ब्लड यूनिट्स की प्रोसेसिंग कर किशन प्लाज्मा बेचने का काम करता रहा हो। यह भी सामने आया है कि प्लाज्मा पिछले कई महीनों से चोरी हो रहा था। किशन की आमतौर पर दिन की ड्यूटी होती थी, महीने में मुश्किल से 3 से 4 बार ही नाइट ड्यूटी लगती थी। जबकि ड्यूटी रोस्टर के अलावा भी किशन का ब्लड बैंक में आना-जाना था। जिम्मेदार नंबर-2 : डॉ. सतेंद्र, ब्लड बैंक इंचार्ज जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सतेंद्र भले ही किशन सहाय कटारिया को रंगे हाथों पकड़ने और मामले का खुलासा करने का श्रेय ले रहे हों, लेकिन उनकी मॉनिटरिंग भी सवालों के घेरे में है। किशन कई महीनों से प्लाज्मा चुराकर बेच रहा था और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। ब्लड बैंक में 22 से 25 लोगों का स्टाफ रहता है, रेजिडेंट डॉक्टर्स, प्रोफेसर और सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद किशन आसानी से प्लाज्मा चुरा रहा था। यह बिना किसी की मिलीभगत के संभव नहीं है। वहीं डॉ. सतेंद्र इस बात का दावा कर रहे हैं कि किशन सहाय रंगे हाथों पकड़ा गया, लेकिन पकड़ने के बावजूद 24 घंटे बाद जेकेलोन अस्पताल के अधीक्षक को इस मामले की जानकारी दी गई। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर क्यों 24 घंटे तक मामले को दबाए रखा गया? जिम्मेदार नंबर-3 : डॉ बी. एस. मीना, ब्लड बैंक के एचओडी एसएमएस ब्लड बैंक इंचार्ज और जेके लोन ब्लड बैंक के एचओडी डॉ. बी. एस. मीना की जिम्मेदारी इस मामले में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। डॉ. मीना की जिम्मेदारी थी कि वह प्रतिदिन ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड यूनिट्स, प्लाज्मा, एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) के स्टॉक की रिपोर्ट अपने पास मंगवाते ताकि उन्हें पता हो कि एसएमएस से संबद्ध सभी सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में कितनी उपलब्धता है। अगर उन्हें जेकेलोन से मिलने वाली रिपोर्ट और डाटा में कोई गड़बड़ी लगती तो उन्हें खुद फिजिकल वेरिफिकेशन करना चाहिए था जो उन्होंने नहीं किया। अगर समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग होती तो यह गड़बड़ी बहुत पहले सामने आ जाती। भास्कर से बातचीत में जेकेलोन ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीएस मीना ने दावा किया कि उनके पास एक-एक यूनिट का हिसाब रहता है, लेकिन हमारी पड़ताल में सामने आया कि प्लाज़्मा का स्टॉक कितना है इसकी गणना बीते 7-8 महीनों से नहीं की गई थी। सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 22 सितंबर को आखिरी बार टेंडर के जरिए प्लाज्मा बेचा था, तब से अब तक न तो मॉनिटरिंग हुई है और न ही यूनिट्स की काउंटिंग। अगर सारी एंट्रीज होती तो यह संभव ही नहीं था कि किशन सहाय वहां से प्लाज्मा चुरा पाए। जिम्मेदार नंबर-4 : डॉ. कैलाश मीना, जेकेलोन अस्पताल के अधीक्षक इस मामले में चौथे जिम्मेदार जेकेलोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीना हैं। शनिवार को मामला खुलने के बाद भी उन्हें अपने ऑफिस से महज एक मंजिल ऊपर स्थित ब्लड बैंक में हुए इस मामले की जानकारी या भनक तक नहीं लगी। उन्हें मामले की जानकारी अगले दिन लगी। न तो उन्हें रिपोर्टिंग करने वाले जिम्मेदारों ने कोई जानकारी दी और न ही उन्होंने खुद ब्लड बैंक की कोई रिपोर्टिंग की। भास्कर संवाददाता ने उनसे इस बारे में बात की तो डॉ. कैलाश मीना कह रहे हैं कि ब्लड बैंक पर निगरानी रखी जाएगी, गार्ड लगाया जाएगा, सीसीटीवी की संख्या बढ़ाएंगे, जिम्मेदारी तय करेंगे और रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। इससे जाहिर है कि ब्लड बैंक के रिकॉर्ड और वहां काम कर रहे लैब टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारियों की नियमित मॉनीटरिंग नहीं की जा रही थी। दो दिन बाद FIR, तब तक फरार हुआ मुख्य आरोपी इस मामले में यह भी बड़ी चूक है कि 4 को खुलासा होने के बाद एफआईआर दो दिन बाद 6 मई को थाने में दर्ज करवाई है। इससे यह हुआ कि आरोपी किशन सहाय कटारिया को मौका मिल गया और वह फरार हो गया। किशन सहाय जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 17 में रहता है, लेकिन फिलहाल उसके घर पर भी कोई नहीं है। भास्कर संवाददाता ने किशन के बड़े भाई पवन कटारिया से फोन पर बात की। पवन ने बताया कि पूरे परिवार में उसके किसी भी गैरकानूनी काम की जानकारी नहीं थी। कमेटी गठित, लेकिन इन सवालों के जवाब ढूंढे तो खुले परतें इस मामले की जांच के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की एसीएस शुभ्रा सिंह ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है, जो गुरुवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, लेकिन कमेटी के सामने कई सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढना जरूरी है... आखिर क्यों चुराया जा रहा था प्लाज्मा? हम जब भी रक्तदान करते हैं तो उसकी हर यूनिट से आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेट्लेट्स और प्लाज्मा को अलग कर लिया जाता है। आरबीसी, डब्ल्यूबीसी और प्लेट्लेट्स जरूरत पड़ने पर मरीजों को चढ़ाई जाती हैं। प्लाज्मा से शारीरिक प्रक्रिया के लिए अति महत्वपूर्ण तत्व एल्ब्यूमिन बनता है, इसी कारण इसकी डिमांड रहती है। जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीना ने बताया कि प्लाज्मा डायरेक्ट मरीजों को नहीं चढ़ाया जाता। इसे डीप फ्रीजर में स्टोर करके रखा जाता है। फिर टेंडर के जरिए फार्मा कंपनियों को बेच दिया जाता है। वो कंपनियां इस प्लाज्मा से एल्ब्यूमिन तैयार करती हैं। यही एल्ब्यूमिन महंगे दामों में बिकता है। बाजार में इसकी एक डोज की कीमत 4000 रुपए तक होती है। ब्लड कैंसर, क्रोनिक लीवर डिजीज, क्रोनिक किडनी डिजीज जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी में मरीजों के प्राण बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गंभीर मरीजों को तो कई बार 10-10 एल्ब्यूमिन डोज की जरूरत पड़ती है। सरकार ने प्लाज्मा की कीमत 400 रुपए तय कर रखी है। लेकिन प्लाज्मा के गैरकानूनी ढंग से बेचने के चलते सरकारी अस्पतालों में बहुत बार इसकी शॉर्टेज हो जाती है। निजी अस्पतालों और निजी ब्लड बैंक में यही प्लाज्मा 3000 से लेकर 4000 रुपए तक बिकता है। एसएमएस अस्पताल के पास 8 ब्लड बैंक, सालभर में बेचते हैं 3-4 करोड़ का प्लाज्मा मार्केट में एक लीटर प्लाज्मा की कीमत करीब 3900 रुपए प्रति लीटर है। बीते साल 6 मार्च, 30 मई, 17 जुलाई और 22 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने टेंडर के जरिए 500 लीटर प्लाज्मा फार्मा कंपनियों को बेचा था, जिसकी कुल कीमत 16 लाख 49 हजार 996 रुपए थी। डॉ. बीएस मीना बताया कि एसएमएस ब्लड बैंक से संबद्ध 8 ब्लड बैंक हैं जो हर साल करीब 1 लाख यूनिट ब्लड कलेक्ट करते हैं। सारे सेंटर्स का मिलाकर करीब 3 से 4 करोड़ रुपए का प्लाज्मा बेचा जाता है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:50 am

हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन:सरकार अल्पमत में, लेकिन संकट नहीं; 2 महीने पहले ही फ्लोर टेस्ट पास किया था

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बड़ा झटका लगा है। 3 निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार (7 मई) को राज्य की सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। निर्दलीय विधायकों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं। मार्च में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने इन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल और निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला ने रानियां सीट से इस्तीफा दिया है। जिससे ये दोनों सीट खाली हैं। इनके पाला बदलने से सरकार अल्पमत में, लेकिन संकट नहींअगर अभी की स्थिति में देखा जाए तो सरकार अल्पमत में आ गई है, क्योंकि 88 में से भाजपा के पास 43 विधायकों का समर्थन बचा है। बहुमत के लिए 45 विधायक चाहिए। वहीं अब विपक्ष में 45 विधायक हो गए हैं। इसके बावजूद सैनी सरकार को खतरा नहीं है। नायब सैनी ने इसी साल 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अगले दिन 13 मार्च को फ्लोर टेस्ट पास किया था। दो फ्लोर टेस्ट के बीच 6 महीने का गैप होना जरूरी है। ऐसे में विपक्ष 13 सितंबर 2024 तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा में चुनाव होने हैं। सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 3 निर्दलीय विधायक... भूपेंद्र हुड्‌डा ने राष्ट्रपति शासन की मांग की, सीएम बोले- सबकी कुछ इच्छाएं होती हैं हरियाणा विधानसभा में पार्टियों की स्थिति... 3 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन से उठे सवाल और उनके जवाब... 1. क्या CM नायब सैनी की भाजपा सरकार अल्पमत में?हां, हरियाणा में कुल 90 विधायक हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 का है। अभी करनाल और सिरसा की रानियां सीट खाली है। इसके बाद विधानसभा में 88 विधायक बचे हैं। भाजपा के अपने 40 विधायक हैं। अभी तक उन्हें 6 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का समर्थन था। जिनमें से रणजीत चौटाला इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं अब 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद भाजपा के पास 2 निर्दलीय व हलोपा विधायक गोपाल कांडा के साथ से 43 विधायकों का समर्थन है। वहीं विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के 30, जजपा के 10, इनेलो का एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हैं। इनमें अब 3 और निर्दलीय विधायक भी आ गए हैं तो विपक्ष में कुल 45 विधायक हो गए हैं। 2. क्या अभी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है?नहीं, हरियाणा में कांग्रेस 2019 के बाद भाजपा सरकार के खिलाफ अब तक 2 अविश्वास प्रस्ताव ला चुकी है। हालांकि दोनों बार कांग्रेस यह प्रस्ताव विधानसभा में पास नहीं हो पाया। पहली बार कांग्रेस सदन में 2021 में किसान आंदोलन को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। इसी साल मार्च 2024 में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। अब दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 6 महीने का गैप जरूरी है। ऐसे में सितंबर तक कांग्रेस मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती। हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 3. अविश्वास प्रस्ताव कैसे लाया जाता है?सबसे पहले विपक्षी दल या विपक्षी गठबंधन को लोकसभा अध्यक्ष या स्पीकर को इसकी लिखित सूचना देनी होती है। इसके बाद स्पीकर उस दल के किसी विधायक से इसे पेश करने के लिए कहते हैं। जब किसी दल को लगता है कि सरकार सदन का विश्वास या बहुमत खो चुकी है। तब वो अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है। स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे देते हैं, तो प्रस्ताव पेश करने के 10 दिनों के अंदर इस पर चर्चा जरूरी है। इसके बाद स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करा सकता है या फिर कोई फैसला ले सकता है। 12 मार्च को नायब सैनी ने ली थी शपथहरियाणा में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीट जीती थी। सरकार बनाने के लिए 46 सीट होना जरूरी है। ऐसे में भाजपा ने जजपा के 10 विधायकों के साथ प्रदेश में सरकार बना ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बनाया गया। करीब साढ़े 4 साल बाद 12 मार्च 2024 को भाजपा और जजपा का हरियाणा में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण गठबंधन टूट गया। इसके बाद कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी दिन उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:49 am

Noida : साइबर ठगी से आहत इंजीनियर ने दी जान, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई थी 12 लाख की जालसाजी

नोएडा में साइबर जालसाज के चंगुल में फंसे इंजीनियर नगुला प्रगति राजू (24) ने रायपुर गांव में सोमवार को फंदा लगाकर जान दे दी।

अमर उजाला 8 May 2024 5:42 am

अखिलेश से 5 गुना ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी मायावती ने उतारे:भाजपा ने ब्राह्मणों के बाद सबसे ज्यादा टिकट ठाकुरों को दिए, पिछली बार से 3 कम

लोकसभा चुनाव में 3 फेज की वोटिंग हो चुकी है। यूपी की 80 सीटों में से एक-दो को छोड़ सभी पर प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। पार्टियाें ने जातियों का गुणा-भाग देखकर टिकट बांटे हैं। बसपा ने सपा के MY समीकरण को तोड़ने की रणनीति बनाई। बसपा ने सपा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतारे। यह पिछली बार से 16 ज्यादा हैं। सपा ने सिर्फ 5 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं, जो पिछली बार से आधे हैं। यादव जाति को टिकट देने के मामले में अखिलेश परिवार से बाहर नहीं आ पाए। पांच यादव प्रत्याशी उन्हीं के परिवार के हैं। बसपा ने भी 5 यादवों को टिकट दिया, यह 2019 से 3 ज्यादा हैं। पिछली बार सपा-बसपा का गठबंधन था, दोनों ने 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा ने अभी तक 78 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इस चुनाव में भाजपा ने ब्राह्मण (16) के बाद ठाकुरों को सबसे ज्यादा 13 टिकट दिए। भाजपा को पिछली बार से 3 टिकट ठाकुरों के कम करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पश्चिम से लेकर पूरब तक ठाकुर इसका विरोध कर रहे हैं। भास्कर की स्पेशल रिपोर्ट में यूपी में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के जातीय समीकरण का गुणा-गणित समझें…। दलित प्रत्याशी सेफ सीटों तक सिमटेदलित बसपा के कोर वोटर्स माने जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में इसका ग्राफ गिरा है। दलित वोटर बसपा से भाजपा की ओर डायवर्ट हुए हैं। प्रत्याशियों के चयन में इसका असर भी दिखा। अभी तक 78 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली बसपा ने 17 दलित प्रत्याशियों पर दांव लगाया। भाजपा ने भी 17 दलित प्रत्याशी उतारे हैं। सपा ने 14 और कांग्रेस ने 16 सीटों में से सिर्फ 3 दलित प्रत्यशियों को टिकट दिया। सभी दलित प्रत्याशी सेफ सीटों पर उतारे गए हैं। सपा-कांग्रेस से 6 मुस्लिम प्रत्याशी, भाजपा से कोई नहींयूपी में बसपा ने सबसे ज्यादा 22 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे। सपा ने सिर्फ 4 मुस्लिमों को टिकट दिया। कांग्रेस ने 2 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया। सपा ने कैराना से इकरा हसन, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, रामपुर से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी और संभल से जियाउर्रहमान बर्क को उतारा। सहारनपुर से इमरान मसूद और अमरोहा से दानिश अली कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा। पिछली बार भी यह संख्या शून्य थी। सपा में 29, भाजपा में 28 गैर यादव ओबीसी प्रत्याशीयादवों को छोड़कर अन्य ओबीसी प्रत्याशी की बात करें तो भाजपा और सपा लगभग बराबर है। सपा ने 29 गैर-यादव ओबीसी प्रत्याशी उतारे, जबकि भाजपा ने 28। बसपा ने 12 और कांग्रेस ने 4 गैर-यादव ओबीसी प्रत्याशी उतारे हैं। सपा से 5 यादव, सभी समाजवादी परिवार केसपा ने यूपी में 5 यादव प्रत्याशियों को टिकट दिया। ये सभी अखिलेश यादव परिवार के हैं। कन्नौज से खुद अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव, बदायूं से शिवपाल सिंह के बेटे आदित्य, जबकि फिरोजाबाद से अक्षय यादव मैदान में हैं। भाजपा ने सिर्फ 1 यादव को टिकट दिया। बसपा से 5 यादव उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की लिस्ट में कोई भी यादव नहीं है। सपा में सबसे कम ठाकुर प्रत्याशी, भाजपा में सबसे ज्यादाइस बात की लगातार चर्चा रही कि ठाकुर वोटर्स भाजपा से नाराज हैं। यूपी में सबसे ज्यादा ठाकुरों को टिकट भाजपा ने ही दिए। भाजपा ने 13 ठाकुरों को टिकट दिए, सपा ने सिर्फ 3 ठाकुर प्रत्याशी उतारे। श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और धौरहरा से आनंद भदौरिया। कांग्रेस ने देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह और इलाहाबाद सीट से उज्ज्वल रमण सिंह को टिकट दिया। बसपा ने भी 5 ठाकुर प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। ब्राह्मणों को टिकट देने में भी भाजपा सबसे आगे है। भाजपा से 19 ब्राह्मण प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि बसपा ने 15, सपा-कांग्रेस ने 5-5 ब्राह्मण प्रत्याशियों को टिकट दिए। युवाओं को मैदान में उतारने में बसपा आगे, सबसे ज्यादा बुुजुर्ग भाजपा मेंबसपा ने इस चुनाव मे किसी से गठबंधन नहीं किया। अभी तक सूबे की 78 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी की कमान संभाली और सबसे ज्यादा 26 युवा प्रत्याशियों को मौका दिया। भाजपा में 31 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। आइए ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं… भाजपा ने 10% महिलाओं को उतारा, सपा आगेचुनाव में महिला प्रत्याशियों को उतारने के मामले में किसी भी पार्टी की खास रुचि नहीं है। भाजपा और सहयोगी दलों ने 79 में सिर्फ 8 महिलाओं को टिकट दिया। सपा ने कुल 10 महिलाओं को मैदान में उतारा। बसपा ने 4 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था, लेकिन अब जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया गया, जिससे अब बसपा में सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्राफिक्स के जरिए महिला और पुरुष प्रत्याशियों का पूरा आंकड़ा समझते हैं… बसपा ने सबसे ज्यादा नए प्रत्याशियों को दिया मौकानए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने में बसपा सबसे आगे है। बसपा ने 71 नए लोगों पर दांव लगाया है। भाजपा से 24 प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं… भाजपा ने 50% से ज्यादा वर्तमान सांसदों को बनाया प्रत्याशीभाजपा ने उत्तर प्रदेश में अन्य दलों की तुलना में सबसे ज्यादा वर्तमान सांसदों को मौका दिया। भाजपा ने 48 सांसदों को दोबारा मैदान में उतारा है। सपा ने 3 सांसदों को मौका दिया। ग्राफिक्स के जरिए इस समीकरण को समझते हैं… राबर्ट्सगंज में एनडीए और इंडी गठबंधन को अभी तक नहीं मिले कैंडिडेट80 सीटों में से बसपा ने 78 पर उम्मीदवार उतारे। भाजपा और सहयोगी दलों ने 79 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इंडी गठबंधन ने भी 79 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन राबर्ट्सगंज सीट पर बसपा को छोड़कर किसी भी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पिछले और इस बार के चुनाव में प्रत्याशियों के जातीय समीकरण समझें।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:40 am

मायावती का भाषण सुनते ही उछल पड़े लोग:बोले- हां, कांग्रेस ने हमें मूर्ख बनाया; चुनाव में बढ़ गया बसपा का वोट बैंक

क्या कोई ऐसा दलित है, जो कांग्रेस की सरकार में फला-फूला हो? 22 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन क्या एक भी दलित सीएम है? क्या कोई ऐसी मशीन है, जो दलितों को फलने-फूलने में मदद करे? बाबा साहब अगर मनुवादी पार्टी जॉइन कर लेते, तो कुछ कर पाते? क्या हमें अलग पार्टी नहीं बनानी चाहिए? भरे मंच से आक्रामक अंदाज में ये पांच सवाल जनता से पूछे गए। सभा में सन्नाटा छा गया। 30 साल की एक युवती गरज उठी। हाथ में कोई पर्चा नहीं। बिना देखे, धारा प्रवाह लंबा भाषण। संबोधन ऐसा कि जनता उछल पड़ी। जैसे ही युवती ने दोनों हाथ हवा में उठाए। 'कांशीराम तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। मायावती तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' गूंजने लगा। 38 साल पहले मायावती ने जो सवाल पूछे, उसके जवाब में कांग्रेस का वोट बैंक टूट गया। तब बसपा का वोट शेयर भाजपा से भी ज्यादा हो गया। नई पार्टी रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ चली। मायावती के सवालों के जवाब कैसे मिले? कैसे उन्होंने दलितों के अलावा मुस्लिम वोट बैंक को भी साध लिया? दैनिक भास्कर की स्पेशल सीरीज चुनावी किस्सा में आज जानेंगे... 14 अप्रैल, 1984 को कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी बनाई। उस वक्त कांशीराम के बाद मायावती के हाथ पार्टी की कमान थी। पार्टी के विस्तार के लिए जन जागरण अभियान शुरू किया गया। कमान मायावती ने संभाली। हर दिन, कभी पैदल तो कभी साइकिल से रैलियां कीं। चौक-चौराहों को मंच बनाया। यहीं लोगों से बातचीत करतीं और उनके फीडबैक को समझ लेतीं। पार्टी को बने दो साल हो चुके थे। 1986 में मायावती ने एक सभा को संबोधित किया। यह सभा हरिद्वार में हुई। उस वक्त हरिद्वार यूपी का ही हिस्सा था। सभा में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जो मायावती को पहली बार देखने और सुनने पहुंचे। स्थानीय नेता मंच पर जाते और कागज में लिखे भाषण को देखकर कुछ कहते, फिर अपनी जगह पर बैठ जाते। इसी दौरान घोषणा हुई- अब हमारे बीच सुश्री मायावती जी आपको संबोधित करेंगी। जोरदार तालियों से स्वागत करें। मायावती की जिंदगी पर 'बहनजी' किताब लिखने वाले अजय बोस लिखते हैं- मायावती ने मुख्य रूप से दलित जनता और परंपरा से कांग्रेस के वोटर्स के सामने एक सवाल खड़ा किया और भाषण की शुरुआत की। उन्होंने पूछा कि क्या आप लोग ऐसे दलित व्यक्ति का नाम बता सकते हैं, जो पिछले 40 सालों में कांग्रेस सरकार की आर्थिक योजनाओं से फला-फूला हो? सवाल का जवाब देने की बारी आई, तो जनता चुप हो गई। उसे आसपास कोई ऐसा दिखा ही नहीं, जिसे आर्थिक योजनाओं का लाभ मिला हो। मायावती ने कुछ देर शांत रहने के बाद कहा- तो तुम मानते हो कि कांग्रेस ने दलितों को मूर्ख बनाया? जनता फिर पहले की तरह चुप रह गई। इसके बाद जोर से आवाज आई- हां, कांग्रेस ने हम सबको मूर्ख बनाया। मायावती अपने भाषण से कांग्रेस पर हमला करती रहीं, सभा में जनता तालियां बजाती रही। 22 राज्यों में कांग्रेस की सरकार, मगर एक भी दलित सीएम नहींअजय लिखते हैं- मायावती ने दूसरा सवाल पूछा, 1952 के पहले चुनाव के बाद से हर चुनाव में कांग्रेस के 95% वोट दलितों और सिर्फ 5% वोट ब्राह्मणों के वोट होते हैं। मगर, कांग्रेस शासित राज्यों में या फिर केंद्र में 5% दलित और 55% ब्राह्मण मंत्री होते हैं। देश के 22 राज्यों के मुख्यमंत्रियों में एक भी दलित नहीं है। तुम्हारे ख्याल से ऐसा क्यों हैं? मायावती ने भीड़ के सामने कहा- हम सब जानते हैं कि ये ऊंची जाति के मनुवादी नहीं चाहते कि दलित अच्छा खाएं, अच्छे कपड़े पहनें और अच्छा काम करें। तो क्या कोई ऐसी मशीन राज्य में या केंद्र में बनाई जा सकती है, जो इन ऊंची जाति वालों और मंत्रियों का हृदय परिवर्तन कर दे। जिससे ये दलितों को फलने-फूलने में मदद करें? भीड़ ने पहले सिर हिलाया और मायावती की बात खत्म होते ही चिल्लाकर बोली- नहीं, यह नामुमकिन है, वे हमसे नफरत करते हैं। कभी हमारी भलाई नहीं चाहेंगे। बाबा साहेब से जोड़ते हुए किया सवाल मायावती ने जनता को बताया- आज दलितों में भी डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अफसर हैं। हमें इसके लिए बाबा साहेब आंबेडकर को धन्यवाद देना चाहिए। भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा- तुम क्या सोचते हो कि अगर बाबा साहेब अपना संगठन न बनाकर किसी मनुवादी पार्टी में शामिल हो जाते, तो दलितों के लिए इतना कुछ कर पाते? जनता न में सिर और हाथ हिलाने के लिए एकदम तैयार बैठी थी। भीड़ से जवाब आया- कभी नहीं, वे लोग बाबा साहेब को कभी भी ऐसा नहीं करने देते। नहीं चाहते कि दलितों के लिए अलग पार्टी बनाई जाए?इस सभा में मायावती अब निर्णायक बात करने के मोड में आ चुकी थीं। उन्होंने जनता से पूछा- क्या अब तुम लोग यह नहीं चाहते कि आबादी के ये 85% लोग, जिनका दमन और शोषण हो रहा है, अलग पार्टी बनाएं? क्या तुम्हें उस दिन का इंतजार नहीं, जब ये बहुसंख्यक लोग अपने हाथ में सत्ता लेकर अपना भाग्य बदल दें? मायावती के इस आखिरी सवाल के बाद जनता ने नारा लगाना शुरू कर दिया। नारे थे- कांशीराम तुम संघर्ष करो, हम सब तुम्हारे साथ हैं। मायावती तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। मुस्लिम वोटर्स के लिए 'भाईचारा बनाओ कार्यक्रम'मायावती के भाषण लोगों को पसंद आ रहे थे। उनकी सराहना होने लगी। मायावती के नेतृत्व में 15 अगस्त, 1987 को दिल्ली की जामा मस्जिद भाईचारा बनाओ कार्यक्रम हुआ। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम उमड़े। मायावती ने मुस्लिमों से कहा, आप सभी दलित-पिछड़ी जातियों के गठबंधन में शामिल हो जाएं। आप सभी हालात देखिए। 1947 से पहले देश में 33% मुस्लिमों के पास नौकरी थी, आज महज 2% नौकरी है। मायावती के इस भाषण का प्रभाव कुछ इस कदर पड़ा कि कांग्रेस के मुस्लिम वोटर घूम गए। नतीजा ये रहा कि बसपा को 1989 के लोकसभा चुनाव में 10% वोट मिले। यह भाजपा के 7.5% से 2.5% ज्यादा था। बसपा को तीन सीटों पर जीत मिली। मायावती पहली बार लोकसभा चुनाव जीतीं। 1.जब योगी ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया:हिंदू युवा वाहिनी से उतारा प्रत्याशी, हार गए कैबिनेट मंत्री; 3 बार चर्चा में रही नाराजगी 2. बलरामपुर की महारानी ने चुनाव हारने पर गिफ्ट किया महाराजगंज:कहा था- जनता ने हमारा नमक खाया, वोट हमें देगी, मगर नानाजी से हार गईं 3. जब पंडित नेहरू ने कहा- मैं प्रचार नहीं करूंगा:फूलपुर के चुनाव में डॉ. लोहिया की हवा बनी, तो प्रधानमंत्री को तोड़ना पड़ा वादा 4. जब यूपी को मिला 31 घंटे का मुख्यमंत्री:मायावती ने गिराई कल्याण सिंह की सरकार, अटल बिहारी को करना पड़ा था अनशन 5. कांशीराम ने 47 प्रत्याशियों को हराया, मुलायम ने सपा बनाई: साइकिल से प्रचार करके पहली बार इटावा से सांसद बने कांशीराम की कहानी 6. जब खून से बनी तस्वीर देख भावुक हुईं इंदिरा गांधी:बोलीं- हम हारे हैं, तो जीतेंगे भी; इस हुंकार ने दिलाई उपचुनाव में जीत

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:39 am

राजा भैया के क्षेत्र में एनकाउंटर करने वाले IPS अतुल:10 लाख की नौकरी छोड़कर बने पुलिस अफसर, इंस्पेक्टर के लिए सांसद-विधायक से भिड़े

'मैं जब अलीगढ़ में पोस्टेड था, एक विधायक और सांसद ने थाने में घुसकर इंस्पेक्टर से बदतमीजी कर दी। उनके साथ थाने में ही हाथापाई की, गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। अन्य कॉन्स्टेबल से भी गलत व्यवहार किया। ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई और मैंने इंस्पेक्टर के साथ स्टैंड किया। नेताओं से साफ कहा- मेरे आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया, तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। थाने में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले ने अलीगढ़ से लखनऊ तक बहुत तूल पकड़ा। लेकिन मैं हमेशा इंस्पेक्टर के साथ खड़ा रहा, क्योंकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। अगर अपनी टीम के साथ मैं नहीं खड़ा रहूंगा, तो उसका मॉरल कैसे बढ़ेगा।' स्ट्रॉन्ग पुलिसिंग के ये शब्द हैं IPS अतुल शर्मा के। खाकी वर्दी में आज कहानी IPS अतुल शर्मा की। कानपुर IIT से इंजीनियरिंग वाले अतुल ने 3 साल में सिविल सर्विस के एग्जाम को क्रैक किया। यूपी में पहली पोस्टिंग में ही एनकाउंटर से चर्चा में आए। यह कहानी आप 4 चैप्टर में पढ़ेंगे…। सबसे पहले बातचीत IPS के बचपन से शुरू करते हैं। 31 मार्च, 1990 को गाजियाबाद में जन्मे अतुल बताते हैं- मेरे पिता राम निवास शर्मा रेलवे में नौकरी करते थे। घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल शुरू से बहुत अच्छा था। दोनों बड़े भाई पढ़ने में बहुत होशियार थे। मैं बचपन से ही वर्दी का बहुत शौकीन था। मुझे पुलिस अफसर बहुत अच्छे लगते थे। मेरी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल से हुई। यहां से 5th करने के बाद दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया। वहां से 2005 में हाईस्कूल कंपलीट किया। हाईस्कूल करने के दौरान ही कॅरियर की दिशा में सोचने लगा था। बड़े भाइयों की पढ़ाई की स्ट्रैटजी और पिताजी के निर्देशन में मैं 12वीं करने दिल्ली चला गया। यहां विवेकानंद कॉलेज में एडमिशन लिया। मेरी मैथमैटिक्स शुरू से स्ट्रॉन्ग थी। इसलिए इंजीनियरिंग की तैयारी भी शुरू कर दी थी। 12वीं करने के तुरंत बाद मेरा इंजीनियरिंग में सिलेक्शन हो गया और मुझे IIT, कानपुर मिला। परिवार में बहुत खुशी हुई। पिताजी ने भी समझाया कि अच्छा सेंटर मिल गया है, जाकर पहले B.TECH कंपलीट करो। मैं उत्साह के साथ कानपुर IIT पहुंच गया और वहां 2011 तक रहा। इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग कंपलीट करने के बाद नौकरी के लिए निकल पड़ा। पहली नौकरी टाटा स्टील में लगी। यहां मुझे 10 लाख का पैकेज मिला। बहुत सारी सुख-सुविधाएं थीं। टाटा जैसी कंपनी में तुरंत नौकरी लग जाना बड़ी बात मानी गई। मैंने नौकरी जॉइन कर ली। यहां मैंने दो साल काम किया। सब कुछ ठीक चल रहा था और आगे की ग्रोथ भी दिख रही थी। लेकिन, अंदर से मन को सुकून नहीं मिल रहा था। परिवार वालों से बात की। उन्हें समझाया कि इंजीनियरिंग में एक नौकरी पक्की हो गई है, क्यों न सिविल सर्विस की तैयारी कर लूं। कुछ साथियों ने समझाया बहुत चैलेंजिंग है। चलती हुई अच्छी नौकरी छोड़ोगे, तो लोग क्या कहेंगे। मैंने उनकी कोई परवाह नहीं की। सोचा अगर सिविल सर्विस में निकल गया, तो जो भी कुछ कहने वाले हैं उनकी जुबान अपने आप बंद हो जाएगी। दो साल बाद मैंने टाटा स्टील से नौकरी छोड़ दी और दिल्ली पहुंच गया। यहां सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। मैथमैटिक्स को ही अपना मुख्य सब्जेक्ट रखा। यहां खुद को रिजर्व करके सेल्फ स्टडी शुरू की। 2013 के पहले अटेम्प्ट में मेरे नंबर बहुत अच्छे नहीं आए। थोड़ी-सी निराशा हुई, लेकिन बड़ा टारगेट लेकर जुटा था तो कंसिस्टेंसी मेंटेन करनी ही थी। इस बार और ताकत से लगा, लेकिन 2014 में भी सिलेक्शन नहीं हुआ। हिम्मत नहीं हारा। जो कमियां थीं, उनको पहचाना और सुधार करके इस बार और अच्छे से परीक्षा दी। 2015 में मेरा सिलेक्शन हो गया। 118वीं रैंक आई। 2016 में एकेडमी में ट्रेनिंग कंपलीट हुई और यूपी कैडर के साथ IPS की वर्किंग शुरू हो गई। अपनी पहली फुल-फ्लैश पोस्टिंग पर बातचीत करते हुए अतुल बताते हैं- एकेडमी और यूपी में दो जिलों में ट्रेनिंग कंपलीट करने के बाद मेरी पहली इंडिपेंडेंट पोस्टिंग प्रतापगढ़ में हुई। प्रतापगढ़ के बारे में अक्सर मैं अखबारों या टीवी पर सुना करता था। ये जिला राजा भैया के लिए जाना जाता था। पहले से ही एक माइंड मेकअप था कि बहुत क्राइम वाला जिला है। वहां पूरे कार्यकाल में मेरा राजा भैया से एक बार भी साबका नहीं पड़ा। जब मैं वहां पहुंचा, तो क्राइम कुछ वैसा ही दिखा जैसा सोचा था। यहां एक बदमाश तौकीर अहमद बहुत सुर्खियों में था। उस पर हत्या, लूट, अपहरण और रेप के 20 से ज्यादा केस दर्ज थे। व्यापारियों में उसका खौफ था। वो अक्सर अपहरण कर रंगदारी मांगता था। प्रतापगढ़ पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी। बढ़ते अपराध को देखते हुए उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। वह आधुनिक हथियार और कार्बाइन लेकर चलता था। इसलिए उसका दबदबा बहुत रहता था। बड़ी बात यह थी अगर उसकी कोई मुखबिरी करे, तो उसके परिवार पर हमला करता था। इसलिए उसके बारे में कोई कुछ बताने को तैयार ही नहीं होता था। वह रहता तो प्रतापगढ़ में था, लेकिन वारदात प्रयागराज, कौशांबी जैसे जिलों में भी करता था। उसने अतीक का गैंग भी जॉइन कर रखा था। लोगों को अतीक के नाम से धमकाता था। एक रात हमें उसके चिलबिला रोड के पास आने की खबर मिली। एसटीएफ और लोकल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। तभी एक बाइक से दो लोग आते दिखाई दिए। हमारी टीम के एक सिपाही ने उसे हाथ देने की कोशिश की, तो कार्बाइन से फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और वो क्रॉस फायरिंग में मारा गया। लेकिन उसका दोस्त भाग गया। उसके पास से एक कार्बाइन, मैगजीन और दो पिस्टल बरामद हुईं। पहली जॉइनिंग और सीधे एनकाउंटर, ये मुझे थोड़ा चौंकाने वाला लग रहा था। लेकिन संतुष्टि यह हुई कि पहली जॉइनिंग में ही एक बड़ा माफिया मारा गया। पूरी टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की। अपने कॅरियर के सबसे चैलेंजिंग केस पर वह कहते हैं- जब मैं सहारनपुर का एसपी था, तो एक बहुत चैलेंजिंग मामला सामने आया। एक महिला की हत्या उसके सास-ससुर ने सुपारी देकर करवाई थी। इसका खुलासा बहुत टेक्निकल तरीके से हुआ था। हुआ कुछ यूं था कि सहारनपुर सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर एक सार्जेंट अमराव सिंह राठौर तैनात था। वह राजस्थान का रहने वाला था। यहां दो-तीन साल से नौकरी कर रहा था। उसका एक लड़की पूजा से अफेयर था। दोनों ने शादी भी कर ली थी। दोनों सहारनपुर में रह रहे थे। सार्जेंट के साथ उसके माता-पिता भी रहते थे। माता-पिता उसकी शादी से खुश नहीं थी। इस बात को लेकर उनमें कई बार अनबन भी हो चुकी थी। सार्जेंट माता-पिता को समझाता था कि जमाना बदल गया है। अब लव मैरिज में कोई बुराई नहीं। लेकिन, वे लोग समझने को तैयार नहीं थे। घर में तो वो उसकी पत्नी का कुछ कर नहीं सकते थे। इसलिए अंदर ही अंदर उन्होंने बहू की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। उन्होंने बहू को मारने के लिए 5 लाख की सुपारी एक रिटायर्ड फौजी को दे दी। अब बस प्लान ये करना था कि किसी तरह बहू को घर से बाहर निकाला जाए। एक दिन वे लोग बहू को घुमाने और शॉपिंग कराने के नाम पर बाहर ले गए। वह भी हैरान थी कि मां-बाबूजी में इतना बड़ा बदलाव कैसे दिखाई पड़ा रहा? काफी देर तक वो बाजार में घूमते रहे और कुछ घरेलू सामान की खरीदारी भी की। थोड़ी देर बाद अचानक सास-ससुर गायब हो गए। सुपारी लेने वाला रिटायर्ड फौजी अपने एक साथी के साथ पहले से घात लगाए बैठा था। उसने चाकू के बल पर पूजा को उठा लिया और दूर ले जाकर उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद लाश हरियाणा में यमुना नदी में फेंक दी। पूजा के पति यानी सार्जेंट ने पत्नी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दो-तीन दिन तक उसकी तलाश करती रही। इसी बीच हरियाणा पुलिस को एक महिला की लाश मिली। सूचना हमारे क्षेत्र में आई, तो सहारनपुर पुलिस शिनाख्त के लिए पहुंची। घटनास्थल पर पूजा के पति को भी बुलाया गया। उसने लाश को पहचान लिया। इस तरह से पूजा की पहचान तो हो गई, लेकिन मर्डर कैसे हुआ इसका खुलासा करने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। उस दिन के एक-एक CCTV को खंगाला गया, तो बाजार में सार्जेंट के माता-पिता किसी से बात करते दिखाई दिए। इसी आधार पर जब पूछताछ शुरू की गई, तो धीरे-धीरे कड़ी जुड़ती चली गई। सबसे पहले रिटायर्ड फौजी पकड़ में आया। उस पर दबाव पड़ा, तो उसने अपने साथी का नाम भी बता दिया। दोनों हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए और उन्होंने पूरा मामला कबूल कर लिया। यह बहुत अलग तरह की कहानी थी कि सास-ससुर अपनी बहू से छुटकारा पाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। आपका एक सबसे चर्चित मामला था कि आप अपने इंस्पेक्टर के लिए विधायक और सांसद से भिड़ गए थे? इसके जवाब में IPS कहते हैं- मैं भिड़ा नहीं था, मेरा काम किसी नेता से भिड़ना नहीं है। हां, कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिसे दूर करने के लिए अपने इंस्पेक्टर का साथ देना पड़ा। हुआ कुछ यूं था कि अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिस पक्ष के लड़के को चोट लगी थी, पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष ने दूसरे दिन तहरीर दी, तो उसका मुकदमा भी दर्ज कर लिया। इसी बात को लेकर पहले पक्ष के लोगों ने विधायक और सांसद से शिकायत की। विधायक और सांसद सीधे थाने पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। इंस्पेक्टर ने तो यहां तक आरोप लगाया कि विधायक ने मारपीट की है। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी हुई, तो मैं सीधे थाने पहुंचा। मैंने विधायक से यही कहा कि आपको थाने में इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। अगर कोई भी नेता मेरे इंस्पेक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करेगा, तो मुझे उसका स्टैंड लेना पड़ेगा। अलीगढ़ के एक और मामले को याद करते हुए अतुल बताते हैं- CAA-NRC का हंगामा चल रहा था। अलीगढ़ में माहौल बहुत खराब हो रहा था। एक दिन AMU के स्टूडेंट ने बहुत बड़ा प्रदर्शन किया। उसको कंट्रोल करने की जिम्मेदारी मुझे मिली। मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गया। मुझे लगा कुछ देर प्रदर्शन चलेगा और मामला शांत हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्टूडेंट्स ने धरने के साथ-साथ पथराव शुरू कर दिया। इसके बीच उन स्टूडेंट्स को कंट्रोल करना और अपने पुलिसकर्मियों को बचाना दोनों ही कठिन लगने लगा। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए। मुझे भी एक-दो पत्थर लगे, लेकिन मैं डटा रहा। करीब 5 घंटे तक उन स्टूडेंट्स को गेट के पास ही रोककर रखा, उन्हें शहर के अंदर एंट्री नहीं करने दी। नहीं तो हालात और बिगड़ जाते। धीरे-धीरे हालात कंट्रोल हुए और फोर्स ने स्टूडेंट्स को कैंपस के अंदर तक सीमित कर दिया। युवाओं को मैसेज : कंसिस्टेंसी बहुत जरूरीसिविल सर्विस की तैयारी में आने वाले युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि जरूरी नहीं, शुरू से 15-16 घंटे पढ़ाई में जुट जाएं। पढ़ाई की कंसिस्टेंसी मेंटेन करें। भले ही वो 8 घंटे की हो, लेकिन वो रोज हो। अपने आसपास होने वाली घटनाओं से अवेयर रहें। अपने स्टेट का कल्चर समझें, हिस्ट्री पढ़ें। अच्छे दोस्तों के साथ चर्चा करें। आप जो भी काम डिसाइड करें, सिर्फ ग्लैमर देखकर नहीं। उसकी कठिनाइयों और चुनौतियों को पहले गंभीरता से समझें। उसी के अनुसार तैयारी करें। पुलिस की वर्दी भी बहुत जिम्मेदारी का काम है। इसके लिए पैशनेट होकर तैयारी करें। यह खबर भी पढ़ें... मुख्तार को पंजाब से UP लाने वाले IPS यमुना प्रसाद: हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले इस अफसर की सूझबूझ से माफिया पर कसा शिकंजा 'पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा था वह बाराबंकी में रजिस्टर्ड थी। एंबुलेंस को बहुत ही लग्जरी तरीके से तैयार किया गया था। हमने जब उसकी जांच की तो वह एंबुलेंस फर्जी डॉक्यूमेंट से रजिस्टर्ड पाई गई। उस लग्जरी एंबुलेंस को मुख्तार अपने रसूख और पंजाब के अफसरों की मिलीभगत से निजी वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। मुख्तार को पंजाब से UP की जेल में वापस लाने की सबसे बड़ी वजह यही मुकदमा भी बना।' यह कहना है IPS यमुना प्रसाद का। IPS यमुना ने सिस्टम की तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए माफिया मुख्तार के खिलाफ कई एक्शन लिए। यमुना प्रसाद ने संभल में दो सिपाहियों की हत्या का बदला डबल एनकाउंटर से लिया। खाकी वर्दी में आज कहानी IPS यमुना प्रसाद की। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:39 am

अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के नाम पर चंदा:मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह की फोटो के साथ ठगों ने जरी किया बैंक अकाउंट नंबर, FIR

लखनऊ के गोतमपल्ली थाने में अयोध्या में प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर ठगी मामले में मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई।ठगों ने प्रस्तावित मस्जिद के फोटो के साथ एक बैंक अकाउंट नंबर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर चंदे की मांग की गई। इस मामले में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने सोमवार को गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी थी।वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज मिलने पर ट्रस्ट हुआ सक्रियजुफर अहमद फारूकी ने एफआईआर में लिखाया है कि ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के वाट्सएप पर सोमवार सुबह 10:56 बजे एक इमेज आयी।जिसमें प्रस्तावित मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह का फोटो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट का डिटेल था। जिसे अयोध्या के अरशद अफजाल खान ने अतहर हुसैन को भेजा था।फारूकी के मुताबिक जबकि ट्रस्ट की तरफ से कोई भी खाता नहीं खुलवाया गया। इससे साफ है कि कोई ठग ने मस्जिद के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए यह अकाउंट खुलवाया है।सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद के विवाद में पारित आदेश द्वारा अयोध्या में मस्जिद के निर्माण हेतु पांच एकड़ की ज़मीन सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ को आवंटित की थी। जिसकी देख भाल उनका ट्रस्ट कर रहा है।डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर मामले में इससे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:25 am

श्री परशुराम का प्रकाशोत्सव 10 को मनाएगी

रायकोट| भगवान श्री परशुराम मंदिर में श्री ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान श्री परशुराम जी का प्रकाशोत्सव 10 मई को बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान सुदर्शन जोशी ने बताया कि 9 मई को सुबह 5:15 बजे प्रभात फेरी निकाली जएगी, जिसमें जगदीश जवाला संकीर्तन मंडल और शहर की प्रमुख भजन मंडलियों के सदस्य भगवान श्री परशुराम जी का गुणगान करेगी। 10 मई को मंदिर में करवाए जाने वाले समागम में समाजसेवी हीरालाल बंसल और एसडीओ पावरकॉम कुलदीप कुमार जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सुभाष जोशी और शिव दर्शन जोशी सुबह 7 बजे सनातन धर्म का झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। एडवोकेट बलवंत राय शर्मा और डॉ. अशोक शर्मा ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। केके शर्मा भगवान पूजन करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:15 am

जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा ने करवाया विदाई समागम

रायकोट| जैन श्वेतांबर तेरा पंथ भवन मैं जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा की ओर से विदाई समागम करवाया गया, जिसमें साध्वी कनक रेखा महाराज ठाणे -5 अपने साध्वी वृद्ध के साथ विशेष रूप से उपस्थित थी। समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते उन्हें भावपूर्ण नगरी से बधाई दी। साध्वी संवर विभा ने जैन श्वेतांबर तेरा पंथ सभा का निष्काम भाग सेवा के लिए एक कविता के माध्यम से धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभा के महिला मंडल की सदस्य साक्षी जैन, आशा रानी और महिला मंडल की ओर से विदाई भजन प्रस्तुत किया। प्रमिला जैन और बिंदु जैन ने बधाई संदेश पढ़ा और साध्वी वृद्ध ने गुरुसर सुधार की ओर प्रस्थान किया। जहां पर 10 मई को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. हरीश जैन, अरविंद जैन, बृजलाल जैन, साध्वी गुण परेक्षा जी, साध्वी हेमंत प्रभा जी और साध्वी केवल प्रभा जी भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:15 am

फतेहगढ़ में बड़े विकास प्रोजेक्ट शुरू करवाएंगे

खन्ना| फतेहगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अमर सिंह ने विधान सभा हलका खन्ना के जलाजन, तुरमारी और होल का दौरा किया, उनके साथ पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, लखवीर सिंह लक्खा मौजूद रहे। डा. अमर सिंह ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की ताकि निर्वाचन क्षेत्र के विकास को और अधिक प्राथमिकता मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से ही कांग्रेस की सरकार है, जबकि केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिसके चलते जनता को अब कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन देना चाहिए। डा. अमर सिंह ने कहा कि उनका सपना सांसद साहिबजादों की शहीदी स्थल श्री फतेहगढ़ साहिब की धरती को दुनिया के मानचित्र पर लाना और यहां बड़े विकास प्रोजेक्ट शुरू करना है। इस मौके पर गांव होल से केसर सिंह फौजी सरपंच, दलजीत कौर, जगतार सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, एकम ओंकार सिंह, गगनदीप सिंह, मदन सिंह, बिंदर कौर, दर्शन सिंह, सुरिंदर सिंह सेठी, समशेर सिंह पूर्व सरपंच, समशेर सिंह आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:15 am

नए छात्रों के लिए करवाई वेलकम पार्टी

जगराओं| एमएलडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी कलां में नए विद्यार्थियों के लिए एक स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए प्रवेशित विद्यार्थियों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में केक काटा और मंचीय गतिविधियों की शुरुआत की। मैडम जसमिंदर कौर ने नए छात्रों का स्वागत किया। प्रिंसिपल बलदेव बावा ने युवा छात्रों को उनकी शैक्षणिक शुरुआत पर बधाई देते कहा कि यह आपके सीखने की शुरुआत में पहला कदम है। उन्होंने कामना की कि भगवान आपको जीवन में भरपूर प्रगति का आशीर्वाद दें। छात्रों ने स्वागत समारोह और नृत्य का आनंद लिया।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:15 am

अस्थमा जैसी बीमारी से बचने के लिए रहना होगा सजग : डॉ. मनोज सैनी

One has to be alert to avoid diseases like asthma: Dr. Manoj Saini

अमर उजाला 8 May 2024 5:15 am

अशुद्ध खानपान से आती है नकारात्मकता : नजप्पा

Negativity comes from impure eating habits: Najappa

अमर उजाला 8 May 2024 5:15 am

Rohtak News: जिले में गेहूं व सरसों की आवक ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ा

The arrival of wheat and mustard in the district broke last year's record.

अमर उजाला 8 May 2024 5:15 am

दंपती को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक काबू

पंचकूला| 3 मई को चंडीमंदिर ट्रैफिक लाइट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतका का नाम उषा देवी था जोकि पिंजौर की रहने वाली थी। पुलिस ने राजस्थान निवासी आरोपी चालक कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:14 am

प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने का एक और आरोपी काबू

जींद | विद्यापीठ मार्ग पर लाठी डंडों व तेजधार लेस होकर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बैठे लोगों पर हमला करके उन्हें घायल करने के आरोप में थाना शहर पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपों की पहचान रामनगर निवासी सूर्यपाल उर्फ विशु के रूप मै हुई है। पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि 14 मार्च 2024 को रूपगढ़ निवासी सुनील ने थाना शहर जींद में एक शिकायत दी थी कि उसका विद्यापीठ मार्ग पर उसका बीजीएस प्रॉपर्टी के नाम से जमीन खरीद फरोख्त का दफ्तर है। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वह दफ्तर में अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। उसी समय 10-11 युवक दफ्तर में आए जिनके हाथों तेजधार हथियार थे। उन्होंने दुकान में आते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। वहां बैठे विकास से उसका पिस्तौल छीनने का प्रयास किया तो विकास ने खुद के बचाव में अपने पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया। इसी छीना झपटी के दौरान एक गोली चली, जो वहां मौजूद हरपाल मास्टर के पैर पर लगी थी।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:13 am

Bareilly News: कार की टक्कर से नहर में गिरी बाइक सवार महिला का मिला शव

कार की टक्कर से नहर में गिरी बाइक सवार महिला का मिला शव

अमर उजाला 8 May 2024 5:13 am

आओ मिलकर बनाएंगे टीबी मुक्त झज्जर : सीएमओ

Let us together make Jhajjar TB free: CMO

अमर उजाला 8 May 2024 5:13 am

ट्यूबवेल की तार चोरी के तीन अलग अलग मामलों में तीन आरोपी पकड़े

भास्कर न्यूज|जींद जींद में खेतों से ट्यूबवेल के तार चोरी करने के अलग-अलग तीन मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि थाना सदर सदर सफीदों के अंतर्गत गांव सिलाखेड़ी के सुभाष ने थाना में शिकायत दी कि 30 अप्रैल को उसके खेत में लगे ट्यूबवेल का तार किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर िलया। इसी प्रकार बहादुरपुर के रहने वाले जगजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि 16 मार्च की रात को तीन खेतों की ट्यूबवेल के तार चोरी हुए। बेलरखा निवासी राजकुमार ने बताया कि उसके खेत की सबमर्सिबल की मोटर खराब हो गई थी, जिसकी तार बाहर निकाल रखी थी, जिसकी लंबाई 900 फीट थी, जिसे 24 जून 2023 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने आरोपी विशाल उर्फ छोटा व राजेश उर्फ काला वासी वार्ड-1 रामपुरा रोड सफीदों को गांव बहादुरपुर व सिलाखेड़ी में हुई तार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार पुलिस ने गांव बेलरखा में तार चोरी होने के मामले में आरोपी नरवाना इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को संबंधित मामलों में गिरफ्तार करके जिला जेल जींद भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:13 am

Rohtak News: राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

Took stock of election preparations in Government Nehru PG College

अमर उजाला 8 May 2024 5:13 am

Bareilly News: कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी होने पर घंटों बाधित रहा मतदान

आंवला। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान में नगर व आसपास के देहात क्षेत्र के कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के चलते कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा, लेकिन बाद में मशीन ठीक होने के बाद मतदान शुरू हो गया।

अमर उजाला 8 May 2024 5:13 am

Rohtak News: बच्चों के अभिभावकों ने बैठक कर परीक्षा दोबारा कराने की मांग की, बोले बच्चे तनाव में चल रहे

The parents of the children held a meeting and demanded re-conduct of the examination, said that the children are going under stress.

अमर उजाला 8 May 2024 5:13 am

Bareilly News: मतदान ड्यूटी से नदारद सरकारी कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज

मतदान ड्यूटी से नदारद सरकारी कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज

अमर उजाला 8 May 2024 5:11 am

Bareilly News: एक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समेत 18 लोग किए गए नजरबंद

देवरनियां। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद पुलिस-प्रशासन ने कड़े कदम उठाए।

अमर उजाला 8 May 2024 5:11 am

Rohtak News: फानों में लगी आग, टला हादसा, दमकल ने बुझाई आग

Fan caught fire, accident averted, fire brigade extinguished the fire

अमर उजाला 8 May 2024 5:11 am

Panipat News: संदिग्ध परिस्थितियों में बिटौड़ों में आग, बुझी तो राख में मिली मानव हड्डियां

संदिग्ध परिस्थितियों में बिटौड़ों में आग, बुझी तो राख में मिली मानव हड्डियां

अमर उजाला 8 May 2024 5:10 am

Jammu News: आदतन अपराधी जुंगी पर लगा पीएसए रहेगा बरकरार

आदतन अपराधी जुंगी पर लगा पीएसए रहेगा बरकरार

अमर उजाला 8 May 2024 5:10 am

Panipat News: चार माह के गर्भ संग तिल-तिल घुट रही किशोरी, गर्भपात की लगा रही गुहार

चार माह के गर्भ संग तिल-तिल घुट रही किशोरी, गर्भपात की लगा रही गुहार

अमर उजाला 8 May 2024 5:10 am

Jammu News: गर्मी ने जोर पकड़ा, जम्मू में पारा 40 डिग्री के पास पहुंचा

गर्मी ने जोर पकड़ा, जम्मू में पारा 40 डिग्री के पास पहुंचा

अमर उजाला 8 May 2024 5:10 am

रोहतक में बाल विवाह रोकने को अक्षय तृतीया पर अलर्ट:पिछले साल मिली 7 शिकायत, अप्रैल में मिल चुकी 2

रोहतक में अक्षय तृतीय पर बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी आरंभ कर दी है। क्योंकि अक्षय तृतीय पर बड़े पैमाने पर शादियां होती है। जिनमें बाल विवाह होने की संभावना भी रहती है। इस बार 10 मई को अक्षय तृतीय है। जिसको लेकर जिले में संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला बाल कल्याण इकाई, सभी जिला परियोजना अधिकारियों व एमडीडी संस्था के साथ मिलकर बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया हुआ है। अब तक आई शिकायतों की बात करें तो वर्ष 2022-23 में जिले में बाल विवाह से संबंधित 15 शिकायत आईं थी। जिसमें से 12 मामलों में शादी स्थगित करवाई और 3 में पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं वर्ष 2023-24 में जिले में बाल विवाह से संबंधित 7 शिकायतें आई। इनमें से 6 मामलों में शादी स्थगित करवाई गई और 1 मामले में सूचना गलत पाई गई। अब तक वर्ष के पहले माह (अप्रैल) में बाल विवाह की 2 शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए दोनों शादियां स्थगित करवा दी गई। धार्मिक स्थलों के प्रमुखों से की बातचीतसंरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिन्दर कौर ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला के धार्मिक स्थलों के प्रमुखों के साथ बातचीत की है। वहीं उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की है। इनमें मुख्य रूप से माता दरवाजा स्थित माता मंदिर, गुरूद्वारा टिकाना साहिब, लाल मस्जिद व नूरानी मस्जिद, कलानौर स्थित सत जिन्दा कल्याणा आश्रम व कलानौर की मस्जिद में जाकर इस संबंध में अपील की गई। साथ ही बाल विवाह निषेध कानून से संबंधित पर्चे भी दिए गए। उन्होंने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए कुछ बैंक्वेट हाल संचालकों, प्रिंटिंग प्रैस मालिकों को भी जागरूक किया गया। इसके अलावा संबंधित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ मिलकर आंगनबाड़ियों में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिले के स्कूलों में भी बाल विवाह निषेध कानून को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह कुरीति मिटाने में सहयोग की अपील कीसंरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर ने कहा समाज के सभी वर्गों से अपील की कि बाल विवाह जैसी कुरीति को मिटाने में आगे आएं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम लड़के को नाबालिग माना जाता है। 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। इसके अलावा बाल विवाह की कोई कानूनी मान्यता नहीं है। दो साल तक की सजा व एक लाख जुर्माने का प्रावधानकरमिंद्र कौर ने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उस में सहायता करता है, उसको दो साल तक की सजा और एक लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि रोहतक जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करें। अगर किसी को भी अपने आसपास बाल विवाह के बारे में पता चले तो तुरन्त संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, 181 व डायल 112 में सूचित करें।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:10 am

Rohtak News: मतदान के लिए अलख जगाने पहुंचें महावीर पार्क

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 मई को अलख जगाने की बेला है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

बसंतगढ़ मुठभेड़ : 10 दिन भी नहीं लगा आतंकियों का कोई सुराग

बसंतगढ़ मुठभेड़ : 10 दिन भी नहीं लगा आतंकियों का कोई सुराग

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

Panipat News: कार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

कार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

Panipat News: मौसेरी सास पर 33 माह बाद हत्या का केस दर्ज

मौसेरी सास पर 33 माह बाद हत्या का केस दर्ज

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

Jammu News: राजोेरी के साड्डा व कंथोल में फिर दिखे संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी

राजोेरीकेसाड्डावकंथोलमें फिर दिखे संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

Rohtak News: निर्दलीय सतीश के पास मकान न वाहन, 25 हजार नकदी के दम पर लड़ रहे चुनाव

लोकसभा चुनाव में रोहतक से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहेे सतीश कुमार मात्र 25 हजार नकदी के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

Panipat News: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर नौ लाख ठगे

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर नौ लाख ठगे

अमर उजाला 8 May 2024 5:09 am

आंवला: सपा-भाजपा में दिखी लड़ाई, हाथी चला सुस्त चाल

आंवला: सपा-भाजपा में दिखी लड़ाई, हाथी चला सुस्त चाल

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Panipat News: दुकान में लगी आग से ढाई लाख रुपये और सामान जला

दुकान में लगी आग से ढाई लाख रुपये और सामान जला

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Bareilly News: पॉश इलाकों में सुबह-शाम, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में दिनभर मतदान

पॉश इलाकों में सुबह-शाम, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में दिनभर मतदान

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Jammu News: रिश्वत लेने के आरोप में नायब तहसीलदार और क्लर्क गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में नायब तहसीलदार और क्लर्क गिरफ्तार

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Bareilly News: जाफरपुर उपकेंद्र पर लगेगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

जाफरपुर उपकेंद्र पर लगेगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Rohtak News: स्ट्रॉग रूम और मतगणना केंद्रों का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी और पुलिस पर्यवेक्षक घनश्याम बंसल ने रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार के साथ जिले की चारों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम और मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया।

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Bareilly News: मतदाता सूची में गड़बड़ी... पिता की जगह लिख दिया पत्नी का नाम

बरेली। लोकसभा चुनाव में कई जगह मतदाता सूची में गड़बड़ियां सामने आईं। कई जगहों वोटरों का नाम सूची से गायब था। कई मतदाताओं के नाम व पिता के नाम में गड़बड़ियां पाई गईं। ऐसे में मतदाता मताधिकार से वंचित रह गए।

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Panipat News: मां ने प्रेमी से विवाह किया, पिता ने कस्टडी से किया इंकार, 15 साल की बेटी हुई अनाथ

मां ने प्रेमी से विवाह किया, पिता ने कस्टडी से किया इंकार, 15 साल की बेटी हुई अनाथ

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Jammu News: अदालत को गुमराह करने पर 20 हजार का जुर्माना लगाया

अदालत को गुमराह करने पर 20 हजार का जुर्माना लगाया

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Rohtak News: एनसीबी मुंबई का डीएसपी बनकर महिला से 65 लाख की ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

एंटी कस्टम ब्यूरो मुंबई का डीएसपी बनकर रोहतक की महिला से 65 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Moradabad News: पोलिंग पार्टियों ने मंडी समिति पहुंच जमा कराई ईवीएम

संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा सीट के लिए मंगलवार हुए मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी के साथ मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा।

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Bareilly News: मतदान की राह में ''''विकास'''' का रोड़ा, कई जगह बहिष्कार

बरेली। जिले में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले गिरा तो इसके लिए जिम्मेदारों की उदासीनता भी एक वजह मानी जा रही है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:08 am

Bareilly News: हम तो मजदूर हैं साहब, वोट जरूरी और पेट भी

हम तो मजदूर हैं साहब, वोट जरूरी और पेट भी

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Panipat News: टैक्सी चालक से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

टैक्सी चालक से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Rohtak News: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट

बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Moradabad News: हिमगिरि काॅलोनी में कुत्तों ने महिला और बच्ची पर किया हमला

सिविल लाइंस की हिमगिरि कॉलोनी में मंगलवार रात सात साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक महिला पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Moradabad News: गंगा सतलुज एक्सप्रेस से प्रतिबंधित पानी की 38 पेटी जब्त

फिरोजपुर से धनबाद जा रही (13308) गंगा-सतलुज एक्सप्रेस से प्रतिबंधित पानी की 38 पेटी जब्त की गई है। ट्रेन मंगलवार दोपहर 12:25 बजे मुरादाबाद पहुंची थी।

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Panipat News: भूमिगत पाइप लाइन दबाने की सात शिकायतों का मौके पर किया समाधान

भूमिगत पाइप लाइन दबाने की सात शिकायतों का मौके पर किया समाधान

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Moradabad News: 14 घंटे गुल रही बिजली, पानी को तरसे 75 हजार लोग

33 केवी की अंडरग्राउंड लाइन कटने, ओवर हेड तार में आग लगने, इंसुलेटर फुंकने के कारण शहर के कांशीरामनगर व दीनबंधुपुरम बिजलीघर ठप हो गए।

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Rohtak News: अयोध्या में प्लाॅट दिलवाने के नाम ठगी के केस में बाबा कपिलपुरी को 11 लाख रुपये सौंपे

गौकर्ण धाम के महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी के साथ अयोध्या में प्लाॅट दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पु

अमर उजाला 8 May 2024 5:07 am

Panipat News: युवक को गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार

युवक को गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला 8 May 2024 5:03 am

Karnal News: कंप्यूटर सेंटर पर गई छात्रा लापता

कंप्यूटर सेंटर पर गई छात्रा लापता

अमर उजाला 8 May 2024 5:03 am

Moradabad News: पद्मश्री दिलशाद हुसैन से मिलीं डीसी, पूछा हाल

हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की विकास आयुक्त अमृतराज ने मंगलवार यहां पहुंच कर पद्मश्री दिलशाद हुसैन से मुलाकात की।

अमर उजाला 8 May 2024 5:03 am

Rohtak News: एक रुपये फीस नहीं भरने पर लगाया 10 हजार 740 रुपये जुर्माना

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) एक बार फिर चर्चा में है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:03 am

Panipat News: सायलो में गेहूं की डिमांड आधी हुई तो आढ़तियों ने मंड गेट पर जड़ा ताला

सायलो में गेहूं की डिमांड आधी हुई तो आढ़तियों ने मंड गेट पर जड़ा ताला

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Rohtak News: अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर कर रहा रेडक्रॉस

रेडक्रॉस रोहतक पीजीआई और नागरिक अस्पताल में रक्त की जरूरतों को शत प्रतिशत पूरा करता है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: अधिकारियों ने जांचीं एनसीसी कार्यालय की फाइलें

अधिकारियों ने जांचीं एनसीसी कार्यालय की फाइलें

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: कभी करनाल में जन्मा प्रत्याशी नहीं बना सांसद

कभी करनाल में जन्मा प्रत्याशी नहीं बना सांसद

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: नाराजगी खत्म कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में उतरने लगे दिग्गज

नाराजगी खत्म कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में उतरने लगे दिग्गज

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: गंदगी फैला रहे रेहड़ी-दुकानों को हटाया, मची खलबली

गंदगी फैला रहे रेहड़ी-दुकानों को हटाया, मची खलबली

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: ढाबा मालिक ने खाना खाने आए युवकों को पीटा

ढाबा मालिक ने खाना खाने आए युवकों को पीटा

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Rohtak News: एमडीयू में स्पेशल चांस के लिए 15 से खुलेगा पैनल

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वर्ष 2001 से रजिस्टर्ड यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने और बीएड को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों में अपनी डिविजन में सुधार करने के लिए स्पेशल चांस दिया है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

Karnal News: थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता से ही बचाव संभव

थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता से ही बचाव संभव

अमर उजाला 8 May 2024 5:01 am

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए अमेरिका से बिहार आया एक परिवार

Loksabha Election 2024 : हाजीपुर के कुतुबपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह 8 सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहते है. वह अमेरिका से किसी बड़े त्योहार या शादी विवाह के समारोह में शामिल होने के लिए ही आ पाते हैं.

न्यूज़18 8 May 2024 5:01 am

CPS Case: सीपीएस मामले में प्रदेश सरकार अदालत में आज रखेगी पक्ष, सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ वकील करेंगे बहस

बुधवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार अपना पक्ष रखेगी। सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त किया है।

अमर उजाला 8 May 2024 5:00 am

HP Politics: चुनावी चेहरा आनंद का, मैदानी जंग लड़ेंगे सिटिंग एमएलए

कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस का चुनावी चेहरा तो आनंद का होगा लेकिन, सही मायनों में मैदानी जंग उसके विधायक ही लड़ेंगे।

अमर उजाला 8 May 2024 5:00 am

नाराज कुलदीप बिश्नोई अचानक फील्ड में एक्टिव:रणजीत चौटाला जीते तो बेटे भव्य का मंत्री बनना तय; समर्थकों से हाथ तक जोड़ रहे

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुलदीप बिश्ननोई के विधायक बेटे भव्य को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बदले में पार्टी की ओर से यह शर्त रखी गई है कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के समर्थन में सड़कों पर उतरकर वोट मांगने होंगे। इसके बाद से कुलदीप बिश्नोई लगातार फील्ड में एक्टिव हैं। अब तक वह और उनके बेटे भव्य बिश्नोई एक बार सार्वजनिक रूप से और एक बार समर्थकों की मीटिंग बुलाकर चौटाला के पक्ष में वोट देने की अपील कर चुके हैं। हालांकि, यह भी चर्चा है कि रणजीत सिंह चौटाला को भी भाजपा की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि यदि वह लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो नायब सैनी सरकार में उनका मंत्री पद बरकरार रखा जाएगा। बिश्नोई की नाराजगी की मुख्य वजहकुलदीप बिश्नोई हिसार से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर उनके स्थान पर नायब सैनी सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को टिकट दे दिया। इसके बाद कुलदीप अपने बेटे भव्य के साथ घर बैठ गए। पहली बार टिकट न मिलने की नाराजगी बेटे भव्य ने X पर पोस्ट डालकर जाहिर की थी। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी। सबसे अहम बात यह रही थी कि वह देश की सबसे अमीर महिला सावित्री देवी की BJP के जॉइनिंग कार्यक्रम तक में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास चले गए। बिश्नोई को मनाने के लिए BJP ने अब तक क्या-क्या किया... CM सैनी खुद दिल्ली मिलने पहुंचेनाराज कुलदीप बिश्नोई को मनाने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को जिम्मेदारी दी थी। सीएम खुद दिल्ली स्थित बिश्नोई हाउस में कुलदीप बिश्नोई से मिलने पहुंच गए थे। यहां सीएम ने बिश्नोई परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया। इस दौरान कुलदीप की पत्नी रेणुका और बेटे भव्य भी मौजूद थे। भव्य को भाजयुमो का प्रभारी बनायादिल्ली में मुलाकात के बाद ही कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) में हरियाणा प्रभारी की जिम्मेदारी दे दी। नायब सैनी के पास ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। ओपी धनखड़ से यह जिम्मेदारी लेने के बाद सैनी को यह दायित्व दिया गया था। हालांकि बाद में वह मुख्यमंत्री भी बन गए। अब मंत्रिमंडल में शामिल करने का आश्वासनभाजपा संगठन में जिम्मेदारी के बाद अब भव्य बिश्नोई को मंत्रिमंडल में शामिल करने का आश्वासन पार्टी की ओर से दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह संकेत हरियाणा के नेताओं को दे दिए हैं। चूंकि अभी नायब सैनी सरकार में रणजीत सिंह चौटाला मंत्री हैं, लेकिन वह हिसार से लोकसभा प्रत्याशी भी हैं। यदि चौटाला जीत जाते हैं तो सैनी मंत्रिमंडल से उनके स्थान पर भव्य को मंत्री बनाया जाएगा। भव्य बिश्नोई भी फील्ड में एक्टिवभाजपा से मिले आश्वासनों के बाद अब कुलदीप बिश्नोई के साथ ही विधायक भव्य बिश्नोई फील्ड में काफी एक्टिव हैं। दो दिन पहले ही भव्य ने अपनी आदमपुर विधानसभा में रणजीत सिंह चौटाला के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया था। इसके अलावा एक दिन पहले भाजयुमो की मीटिंग में भी उन्होंने पदाधिकारियों से एक्टिव होकर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया। इसके बाद भव्य बिश्नोई ने 8 और 9 मई को भाजयुमो की फिर से मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में हरियाणा के आईटी सैल के साथ ही सूबे की 4 लोकसभा सीटों के युवा पदाधिकारियों को उन्होंने बुलाया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:00 am

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सिर्फ 4 महिला उम्मीदवार:बंतो को मजबूरी में मिला टिकट, सैलजा को गुटबाजी का फायदा; नैना-सुनैना की पारिवारिक पार्टी

पढ़ाई से लेकर खेल तक हरियाणा की बहू-बेटियां देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। लेकिन राजनीति में स्थिति इससे बिल्कुल उलट है। प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर प्रमुख पार्टियों ने सिर्फ 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें से भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस की ओर से एक-एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी राष्ट्रीय पार्टियों की तरह हिसार लोकसभा सीट से एक-एक महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें से कुछ ऐसी महिला प्रत्याशी भी हैं, जिनको राजनीतिक दलों ने मजबूरी में टिकट दिया है। जजपा-इनेलो ने तो एक परिवार की महिलाओं को हिसार सीट पर टिकट देकर एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने एक सिटिंग महिला सांसद की टिकट काटकर घर बैठा दिया है। किन महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट अंबाला में भाजपा की बंतो कटारियाअंबाला में भाजपा ने बंतो कटारिया को चुनाव मैदान में उतारा है। बंतो कटारिया केंद्रीय मंत्री रह चुके रतन लाल कटारिया की पत्नी हैं। उनकी 18 मई 2023 को मौत हो गई थी, जिसके बाद से ये सीट खाली चल रही थी। सियासी जानकारों की माने तो बंतो कटारिया को टिकट देकर पार्टी सिम्पैथी वोट का फायदा लेना चाहती है। कटारिया का अंबाला लोकसभा सीट पर भी अच्छा प्रभाव है, जिसका फायदा भाजपा इस आम चुनाव में लेना चाहती है। सिरसा में कांग्रेस की कुमारी सैलजासिरसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाया है। सियासी जानकार सैलजा को टिकट देना सूबे की गुटबाजी को बता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जानते थे कि सैलजा SRK गुट में उनके खिलाफ सबसे मजबूत है। आने वाले विधानसभा चुनाव में वह उनके लिए मुश्किलें खड़ी न कर सकें, इसलिए हुड्‌डा गुट ने सैलजा को सिरसा से टिकट दिलाने की पैरवी की। चूंकि सिरसा आरक्षित सीट है और सैलजा का यहां अच्छा प्रभाव भी है। इस कारण से भी उनकी दावेदारी अन्य उम्मीदवारों पर भारी रही। इनेलो ने हिसार से सुनैना चौटाला को उताराइनेलो ने हिसार लोकसभा सीट से सुनैना चौटाला को प्रत्याशी बनाया है। उन्हें टिकट मिलने में पारिवारिक पार्टी होने का फायदा मिला है। वह देवीलाल की पौत्रवधू हैं। यही वजह रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह ने सुनैना को इनेलो की महिला विंग की प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। खास बात यह कि सुनैना देवीलाल परिवार की दूसरी महिला हैं, जो सियासत में सक्रिय हैं। इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में सुनैना की जेठानी नैना राजनीति में आई थी जो हलका डबवाली से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंची थीं। हालांकि फिलहाल वह बाढड़ा सीट से जजपा विधायक हैं। जजपा ने हिसार से नैना चौटाला को उम्मीदवार बनायाहिसार लोकसभा सीट से जजपा ने नैना चौटाला को प्रत्याशी बनाया है। वह मौजूदा समय में दादरी जिले के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से जजपा विधायक हैं। इसके साथ ही वह हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता हैं। नैना चौटाला पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला के परिवार से सियासत की दुनिया में आने वाली पहली महिला हैं, जो कि विधानसभा पहुंची हैं। यह पहली बार है कि उन्हें उनके बेटे की पार्टी ने हिसार से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। BJP-कांग्रेस की बेरुखी रहीइस लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की बेरुखी रही। यही वजह रही है कि भाजपा ने सिरसा से सिटिंग सांसद सुनीता दुग्गल की टिकट काट दी। उनके स्थान पर आम आदमी पार्टी (AAP) से आए अशोक तंवर को उम्मीदवार बना दिया। वहीं कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद रह चुकी श्रुति चौधरी को टिकट नहीं दिया। जबकि वह यहां से दूसरे प्रत्याशियों के मुकाबले सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। इसके बाद भी उनके स्थान पर कांग्रेस ने राव दान सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:00 am

प्रदेश में होगी मोदी की रैली, शाह रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आएंगे प्रचार के लिए : बराला

प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रोहतक लोकसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह की रैली होगी।

अमर उजाला 8 May 2024 4:59 am

एमपी में सूरज के तीखे तेवर, दिन-रात गर्म:दमोह में पारा 44 डिग्री पार; ग्वालियर, खंडवा समेत 9 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट

मध्यप्रदेश में सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। दिन-रात दोनों ही गर्म है। मंगलवार को पूरा प्रदेश खूब तपा। दमोह में पारा रिकॉर्ड 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 5 शहर नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन बना रहेगा। बुधवार को ग्वालियर, खंडवा-खरगोन समेत 9 शहरों में हीट वेव यानी, गर्म हवा चलने का अलर्ट है। IMD, भोपाल के वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, 8 और 9 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बादल और आंधी भी चलेगी। भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन मंगलवार को भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां टेम्प्रेचर 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार ही रहा। इस दिन भोपाल, गुना, विदिशा, ग्वालियर, बैतूल, भिंड, मुरैना, राजगढ़ और सागर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग थी। यहां तेज गर्मी पड़ने का अनुमान था। मौसम भी ऐसा ही रहा। सुबह से ही ये जिले खूब तपे। इस कारण लोग परेशान हो गए। गर्मी की वजह से मतदान भी धीमा रहा। प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा मौसम एमपी में मंगलवार को इतना रहा टेम्प्रेचर...

दैनिक भास्कर 8 May 2024 4:58 am

लखनऊ में सीनियर सिटीजन से सीबीआई अधिकारी बन ठगी:मोबाइल नंबर के गलत प्रयोग लगा धमकाया, एफआईआर

लखनऊ में सीबीआई अधिकारी बनकर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में होने की बात ठग ने सीनियर सिटीजन से करीब 29 लाख रुपये हड़प लिए।साइबर ठगो ने सीबीआई अधिकारी बन उन्हें फोन कर बात नहीं मानने पर सुप्रीम कोर्ट के जरिए कार्रवाई होने का डर दिखा धमकाया था। अलीगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पिछले सप्ताह केजीएमयू की एक महिला डॉक्टर के साथ इसी सीबीआई अधिकारी बनकर करीब 85 लाख की ठगी हुई थी। वीडियो कॉल कर फर्जी सीबीआई अधिकारी ने बचाने के नाम पर मांगे पैसे अलीगंज सेक्टर-डी निवासी विनय कटियार के मुताबिक 17 अप्रैल को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए हो रहा है।अगर आप जांच में सहयोग करेंगे तो हम आप को बचा लेंगे। कुछ देर बाद ही उन्हें दोबारा से वीडियो कॉल आई। जिसे एक महिला ने किया। उसने कहा कि वह मुंबई सीबीआई में तैनात नवजोत सिम्मी है।आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग के साथ नेशनल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दिक्कत से बचाने का दावा करते हुए अकाउंट में जमा रुपयों का ऑडिट करने की बात कही।उसकी बातों में आकर 29 लाख रुपये कई खातों में जमा कराए दिए। साथ ही इन रुपयों को वापस वापस करने के बदले में पांच लाख रुपये की फीस मांगी। ठगी का एहसास होने पर थाने में शिकायत की।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 4:58 am

सत्ता बदली तो उनसे नहीं किया रायमशविरा न चुनाव में कोई जिम्मेदारी सौंपी : धर्मपाल गोंदर

सत्ता बदली तो उनसे नहीं किया रायमशविरा न चुनाव में कोई जिम्मेदारी सौंपी : धर्मपाल गोंदर

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Jammu News: सुपर नॉकआउट मुकाबले जीत गेम चेंजर्स और पैंथल क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे

सुपर नॉकआउट मुकाबले जीत गेमचेंजर्सऔरपैंथलक्रिकेट क्लब सेमीफाइनल मेंपहुंचे

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Panipat News: ग्रामीणों ने विजेता बॉक्सरों का किया अभिनंदन

ग्रामीणों ने विजेता बॉक्सरों का किया अभिनंदन

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Karnal News: शुभम सनराइजर टीम ने 22 रन से जीता मैच

शुभम सनराइजर टीम ने 22 रन से जीता मैच

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Gorakhpur News: हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में गोरखपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान

परिवार नियोजन, मातृ शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण और टीबी उन्मूलन जैसे प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य संकेतांकों पर आधारित हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Karnal News: निरीक्षण के बाद भी नहीं बदली व्यवस्था, निजी वैन की लगी रही कतार

निरीक्षण के बाद भी नहीं बदली व्यवस्था, निजी वैन की लगी रही कतार

अमर उजाला 8 May 2024 4:57 am

Delhi : आईएस से जुड़े इंजीनियर को 20 साल कैद, उसकी पत्नी को आठ वर्ष की सजा; युवाओं को पढ़ाते थे कट्टरता का पाठ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष कोर्ट ने भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने व प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएस के हिस्से इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) से जुड़े होने पर कश्मीरी दंपती सहित पांच लोगों को सजा सुनाई है।

अमर उजाला 8 May 2024 4:56 am