गीतांजलि मिश्रा ने दिखाया अपना समर कलेक्शन, यहां देखें

टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' की गीतांजलि मिश्रा ने गर्मियों के लिए अपने कपड़ों के कलेक्शन

खास खबर 26 Apr 2024 7:34 am

Moushumi Chatterjee Birthday Special : 15 की उम्र में शादी, 18 साल में बनीं मां, इस वजह स हो गया करियर का अंत

Moushumi Chatterjee Birthday Special :15 की उम्रमें शादी, 18 साल में बनीं मां, इस वजह स हो गया करियर का अंत

समाचार नामा 26 Apr 2024 7:02 am

Minoo Mumtaz Birthday Special: बेहतरीन डांसर, भाई के साथ किया रोमांस, एनिवर्सरी पर जानिए मीनू मुताज के गहरे राज

Minoo MumtazBirthday Special: बेहतरीन डांसर, भाई के साथ किया रोमांस, एनिवर्सरी पर जानिए मीनू मुताज के गहरे राज

समाचार नामा 26 Apr 2024 6:55 am

The Immortal Ashwatthama से लेकर 'इंशाअल्लाह' तक, ठंडे बस्ते में गई बॉलीवुड की ये बड़ी फिल्में

बॉलीवुड में एक से एक बड़ी बजट और कम बजट वाली फिल्मों का निर्माण होता है। इनमें से कुछ फिल्मों को रिलीज होने के बाद लोगों से खूब प्यार मिलता है तो कुछ फ्लॉप भी हो जाती हैं। वहीं कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जिनकी घोषणा तो होती हैं लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाती। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे।

जागरण 26 Apr 2024 6:30 am

Moushumi Chatterjee Birthday : खेलने कूदने की उम्र में हुई शादी, फिर अचानक मिला जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द, जाने एक्ट्रेस के अनसुने किस्से

Moushumi Chatterjee Birthday : खेलने कूदने की उम्र में हुई शादी,फिर अचानक मिला जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द, जाने एक्ट्रेस के अनसुने किस्से

मनोरंजन नामा 26 Apr 2024 6:06 am

कॉन्टैक्ट्स बनाने के लिए फ्यूनरल अटैंड करते हैं एक्टर्स:कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा, बोले- ‘यह डेस्पिरेशन समझ नहीं आती’

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फ्यूनरल अटैंड करने वाले सेलेब्स के बारे में बात की है। मुकेश ने कहा कि इंडस्ट्री में कई एक्टर्स फ्यूनरल तक सिर्फ कॉन्टैक्ट्स बनाने के लिए अटैंड करते हैं। मुकेश ने बताया कि एक्टर्स के इस डेस्पिरेशन को देखकर वो कई बार दुखी भी हुए हैं। किसी भी कंडीशन में अपॉर्च्युनिटी नहीं छोड़ते नीलेश मिश्रा के साथ हुई एक बातचीत में मुकेश ने कहा- ‘इतना ज्यादा लोगों को एक्टर बनने का शौक है, कि वो किसी भी कंडीशन में अपॉर्च्युनिटी नहीं छोड़ते। एक उदाहरण दूंगा आपको। एक सीनियर एक्टर गुजर गया। उनके फ्यूनरल पर कई एक्टर्स मौजूद थे। पता नहीं मैं आपको यह क्यों बता रहा हूं पर कुछ लोग फ्यूनरल सिर्फ कॉन्टैक्ट्स बनाने के लिए अटैंड करते हैं। मुझे एक्टर्स की यह डेस्पिरेशन समझ नहीं आती।’ ट्रेनिंग नहीं ली, सीधा अप्रोच कर रहे हैंमुकेश ने आगे कहा, ‘अगर आपने यह क्राफ्ट सीखी हुई है। आप मेहनत कर रहे हो तो मैं उसकी इज्जत करता हूं। आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और आप सीधा मुझसे बात करने की कोशिश कर रहे हो, वो भी ऐसी सिचुएशन में। ये तो बहुत ही अजीब है।’ मुकेश ने कहा कि इस तरह के मौकों पर लोगों का ऐसा बिहेवियर उन्हें समझ नहीं आता। उन्होंने कई स्ट्रगलिंग एक्टर्स को यह एडवाइज दिया है कि वो कम से कम फ्यूनरल के दौरान तो काम की बात ना करें। मुकेश ने अपने करियर में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘जवान’ जैसी कई हिट फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्शन किया है। इसके अलावा वो सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर थे।

दैनिक भास्कर 26 Apr 2024 6:00 am

इंडस्ट्री की नई आउटसाइडर हैं Naila Grewal, 'मामला लीगल है' के बाद इस मूवी में आएंगी नजर

बी टाउन की उभरती हुई अदाकाराओं में अब एक्ट्रेस नैला ग्रेवाल का नाम भी शामिल हो गया है। कुछ दिन पहले ही वेब सीरीज मामला लीगल है (Maamla Legal Hai) के लिए सराहना बटोरने वालीं अभिनेत्री नैला ग्रेवाल आगामी दिनों में फिल्म इश्क विश्क रीबाउंड में नजर आएंगी। इस फिल्म व करियर से जुड़ी अपेक्षाओं को हाल में उन्होंने खुलकर बात की है।

जागरण 26 Apr 2024 3:00 am

'ये पब्लिक है, ये सब जानती है...' वो फिल्मी गानें जो बयां करते हैं चुनाव की कहानी

26 अप्रैल को द्वितीय चरण का मतदान होने जा रहा है। बॉलीवुड का भी चुवान से काफी गरहा नाता रहा है। बॉलीवुड फिल्में ही नहीं स्वतंत्र गानों के माध्यम से भी बॉलीवुड गायक व गीतकार मतदाताओं से मतदान व विकसित देश के निर्माण में योगदान की अपील करते नजर आते हैं। सलाम कीजिए आली जनाब आए हैं पांच साल का देने हिसाब आए हैं।

जागरण 26 Apr 2024 12:57 am

Parineeti Chopra ने Raghav Chadha से पहली मुलाकात के बारे में खोला राज, बोलीं- '5 मिनट में ही पता चल गया था कि..'

फिल्म चमकीला से लोगों का दिल जीतने वाली परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सुर्खियों में हैं। फिल्म के साथ-साथ अभिनेत्री पर्सनल लाइफ को लेकर भी राज खोल रही है। हाल ही में परिणीति ने एक इंटरव्यू में पति राघव चड्ढा संग अपनी पहली मुलाकात पर भी खुलकर बात की। बता दें बीते साल इस कपल ने परिवार और दोस्तों के मौजूदगी में राजस्थान में फेरे लिए थे।

जागरण 26 Apr 2024 12:12 am

मूवी मसाला: लता दीदी को याद कर क्यों भावुक हुए अमिताभ बच्चन?

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बुधवार को 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अमिताभ कई बार लता दीदी को याद कर भावुक हुए. अवॉर्ड समारोह के दौरान अमिताभ ने कई पुराने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि कैसे लता मंगेशकर की पहल पर उन्होंने विदेशों में स्टेज शो करने शुरू किए थे. देखें मूवी मसाला.

आज तक 25 Apr 2024 11:38 pm

लड़ाई की अटकलों के बीच भांजी Arti Singh को आशीर्वाद देने पहुंचे मामा Govinda, लाल जोड़े में नजर आईं एक्ट्रेस

आरती सिंह (Arti Singh) अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस कपल ने एक-दूजे को अपना जीवन साथी बना लिया है। सोशल मीडिया पर कपल की एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मामा गोविंदा भी इस शादी की हिस्सा बने हैं।

जागरण 25 Apr 2024 10:43 pm

380 दिन में शूट हुई 'हीरामंडी', हर रोज एक्ट्रसेस को तैयार होने में लगते थे 2-3 घंटे, भंसाली ने की जी-तोड़ मेहनत

वेब सीरीज में मनीशा कोयराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. हाल ही में पूरी कास्ट नई दिल्ली में प्रमोशन के लिए आई.

आज तक 25 Apr 2024 10:00 pm

विदेश में 'संयोग' से हुआ आम्रपाली दुबे-निरहुआ का मिलन, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'संयोग' फिल्म की कहानी सात समंदर पार की है. इसलिए फिल्म विदेशी सरजमीं बैकग्राउंड में शानदार नजर आ रही है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं.

आज तक 25 Apr 2024 10:00 pm

मूवी रिव्यू- 'रजाकार':हैदराबाद में हुए नरसंहार पर आधारित,भारत के मजबूत व अटल‌ इरादों की एक अलग कहानी बयां करती है फिल्म

जब देश का बंटवारा हुआ तो जूनागढ़, कश्मीर और हैदराबाद, ये तीन रियासत ऐसी थी जो देश में विलय होने से लगातार इन्कार कर रही थी। फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ देश की आजादी केसमय हैदराबाद में हुए नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि हैदराबाद का भारत में विलय करवाने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दी है। फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म की कहानी 40 के‌‌ दशक की है जब भारत में आजादी का आंदोलन चरम पर था। एक लम्बी लड़ाई के बाद अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। आजादी के बाद जहां कई रियासतें भारत में विलय के लिए तैयार थीं तो वहीं हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान की रिसायत भारत के साथ विलय के लिए राजी नहीं थी। भारत के साथ विलय की मांग करने वाली वहां के स्थानीय अवाम हिंदुओं के साथ क्रूर तरीके से पेश आ रही थी। हैदराबाद के निजाम का पाकिस्तान से हाथ मिलाने का खतरा भी सिर पर‌ मंडरा रहा था । इन हालात में भारत ने‌ कौन सा निर्णायक फैसला लेकर हैदराबाद के निजाम‌ को सबक सिखाया? कैसे सैन्य कार्रवाई कर हैदराबाद को भारत में विलय के लिए मजबूर किया गया? इसी ऐतिहासिक घटना को बड़ी बेबाकी के साथ फिल्म 'रजाकार' में दिखाया गया है। स्टार कास्ट की एक्टिंग कैसी है? इस फिल्म में हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान की भूमिका में मकरंद देशपांडे, सरदार पटेल की भूमिका में तेज सप्रू और राज अर्जुन, बॉबी सिम्हा वेदिका,अनूसुया भारद्वाज, इंद्रजा, सुब्बाराया शर्मा, अनुश्रिया त्रिपाठी ने अपनी भूमिका से पूरी तरह से न्याय की है। अगर फिल्म में कोई बड़ा स्टार होता है, तो यह फिल्म अलग ही लेबल पर होती। हलकीं फिल्म के प्रोड्यूसर गुडूर नारायण रेड्डी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार्स से बात की थी, लेकिन कोई स्टार्स इस फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं हुआ। फिल्म का डायरेक्शन कैसा है? फिल्म के डायरेक्टर यता सत्यनारायण ने एक ऐसे मुद्दे पर फिल्म बनाई है। जिसके बारे में किसी भी देश के नागरिकों के लिए समझना बहुत जरूरी है कि उनका देश किन कठिन परिस्थितियों से गुजरा है। यह फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है, जो भारत के मजबूत व अटल‌ इरादों की एक अलग कहानी बयां करती है। दर्शकों को ना सिर्फ भारत के इतिहास से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण अध्याय के बारे में पता चलेगा बल्कि एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में भारत के मजबूत इरादों की झलक भी इस फिल्म के जरिए‌ दिखाई गई है। फिल्म की कहानी के साथ - साथ टेक्निकल पक्ष का डायरेक्टर ने पूरा ध्यान दिया है। हालांकि फिल्म में हिंसा थोड़ी ज्यादा दिखाई गई है। फिल्म का म्यूजिक कैसा है? फिल्म का म्यूजिक थोड़ा सा कमजोर हैं, लेकिन कैलाश खेर का गाया गीत ‘ जिंदा है तू’ दिल को झकझोर देता है। फिल्म का BGM बहुत ही शानदार है। फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं? 'रजाकार' देखते वक्त अंत तक फिल्म में दिलचस्पी बनी रहती है. इस फिल्म को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में देखना और समझना जरूरी है. इसे बड़े पर्दे पर जरूर देखें।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:43 pm

दिव्यांका को करनी है पार्टी, बोलीं- थक गई...

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. इस मुकाम पर वो अपनी मेहनत से पहुंची हैं. दिव्यांका ने बताया कि वो कम उम्र से ही पैसे कमाने लगी थीं, जिम्मेदार बन गई थीं. इसलिए अब वो बस घूमना और पार्टी करना चाहती हैं.

आज तक 25 Apr 2024 8:39 pm

अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू करेंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया? मिला 'इक्कीस' में रोल!

सिमर ने एक आउटसाइडर की तरह इंडस्ट्री में एंट्री ली है. उनके मामा अक्षय कुमार, बड़े आराम से उन्हें एक बड़े लॉन्च का प्लेटफॉर्म दे सकते थे, लेकिन सिमर ने ऑडिशन देकर अपना डेब्यू प्रोजेक्ट पाया है. उन्होंने फिल्म में अपने ज्यादातर हिस्से के लिए शूट भी कर लिया है.

आज तक 25 Apr 2024 8:30 pm

1993 में रिलीज हुआ गाना तो मच गया बवाल, दूरदर्शन और AIR ने लगा दिया बैन

मुंबई. साल 1993 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'खलनायक' (Khalnayak) लोगों के दिमाग से आजतक नहीं उतरी है. इस फिल्म ने ना केवल 'संजय दत्त' (Sanjay Dutt) का करियर पटरी पर लाकर उन्हें सुपरस्टार बना दिया, बल्कि 1 गाने ने भी बाजार गर्म दिया था. 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' के गाने 'चोली के पीछे क्या है' ने भी बवाल मचा दिया था. इस गाने के रिलीज होते ही 32 से ज्यादा पार्टियों और संस्थाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लेकिन खूब बवाल के बाद भी इस गाने की महज 1 हफ्ते के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट्स बिक गए थे. इस गाने को दोअर्थी बताकर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो से भी बैन कर दिया गया था. इसके बाद भी इस गाने की झंकार पूरे देश में गूंजती रही. फिल्म के गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आज 32 साल बाद भी इस गाने की पॉपुलरिटी रत्ती भर नहीं घटी.

न्यूज़18 25 Apr 2024 8:03 pm

Deepak Tijori की फिल्म Tipppsy ट्रेलर हुआ रिलीज, सालों बाद पर्दे पर दमदार वापसी करने को तैयार अभिनेता

दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की फिल्म टिप्सी (Tipppsy) का गुरुवार 25 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हुआ। इस इवेंट को मुंबई में रखा गया जिसमें निर्देशक महेश भट्ट और पूजा भट्ट भी शामिल हुए। इस फिल्म में दीपक के अलावा अलंकृता सहाय नताशा सूरी कैनात अरोरा नाजिया हुसैन सोनिया बिर्जे हरजिंदर सिंह मनदीप कौर संधू और दानिश भट्ट नजर आ रहे हैं।

जागरण 25 Apr 2024 7:23 pm

अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं Ileana D'Cruz, साल भर बाद खुद किया खुलासा

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz ) बीते साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा मीडिया में बनी रही । बीते साल अप्रैल में इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सभी को हैरान कर दिया था । वहीं अगस्त में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद काफी समय तक अभिनत्री ने अपने पार्टनर को मीडिया से छुपकर रखा था ।

जागरण 25 Apr 2024 6:17 pm

तीनों खान्स नहीं निभा सकते वो रोल जो सुपरस्टार मामूटी ने निभाया, क्यों बोलीं विद्या बालन

विद्या ने मलयालम सुपरस्टार मामूटी की जमकर तारीफ की. मामूटी की बात करते हुए विद्या ने उनके एक लेटेस्ट किरदार का जिक्र किया और कहा कि बॉलीवुड का कोई लीडिंग स्टार वैसा किरदार नहीं निभा सकता. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसा होना 'असंभव' है.

आज तक 25 Apr 2024 6:16 pm

Vyjayanthimala से लेकर Rekha तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर निभाये तवायफों के किरदार

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) 1 मई को रिलीज होने जा रही हैं। इस सीरीज तवायफों की कहानी को दिखाया जाएगा जिसमें सोनाक्षी सिन्हा अदिति राव हैदरी संजीदा शेख से लेकर ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला शामिल हैं। इससे पहले भी पर्दे पर कई हसीनाओं ने वेश्या के किरदार को पर्दे पर उतारा है और वह काफी फेमस भी हुई हैं।

जागरण 25 Apr 2024 5:30 pm

Riddhima Kapoor को आज भी है पिता Rishi Kapoor से जुड़ी इस बात का पछतावा, बोलीं- 'काश मैंने वो...'

रिद्धिमा कपूर इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता और परिवार से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। रिद्धिमा ने ऋषि कपूर के आखिरी पलों को याद करते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसके पछतावा रिद्धिमा कपूर को आज भी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

जागरण 25 Apr 2024 5:18 pm

Esha Deol फूले हुए होंठों को लेकर फिर हुईं ट्रोल, 'हीरामंडी' के प्रीमियर पर लिप सर्जरी का बना मजाक

कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। अब एशा देओल एक बार फिर मीडिया में स्पॉट हुई। इस बार भी अपने फूले हुए होंठों को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। एशा देओल ने हाल ही में अपनी शादी के टूटने को लेकर खबरों में बनी हुई थीं। कुछ दिनों पहले उनके राजनीति में शामिल होने की भी चर्चा हुई थी।

जागरण 25 Apr 2024 4:58 pm

Heeramandi FIRST Review | संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का आया पहला रिव्यू, जानें कैसी है वेब सीरीज?

हीरामंडी पहली समीक्षा: संजय लीला भंसाली की लंबे समय से प्रतीक्षित श्रृंखला, हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार, अगले सप्ताह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है और ऐसा लगता है कि यह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। यह सीरीज स्वतंत्रता-पूर्व, ब्रिटिश शासित भारत और वेश्याओं के कुलीन घराने के खिलाफ आधारित है। हीरामंडी में शानदार स्टार कास्ट है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख शामिल हैं। श्रृंखला में फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे भी पढ़ें: बला की खूबसूरत और हॉटनेस की भरमार... पापा के लिए चुनाव प्रचार करने बिहार की सड़कों पर उतरी ये एक्ट्रेस बुधवार को, नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक भव्य प्रीमियर की मेजबानी की और सलमान खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रेखा और जेनेलिया देशमुख जैसे कई सितारों ने प्रीमियर में भाग लिया। जेनेलिया हीरामंडी की समीक्षा साझा करने वाले पहले लोगों में से थीं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी समीक्षा के साथ प्रशंसित फिल्म निर्माता के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा “अभी हीरामंडी के 2 एपिसोड देखे और मुझे इससे और अधिक की चाहत है। क्या दुनिया है, क्या यात्रा है आप हमें संजय सर तक ले जाते हैं। हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध। पूरी कास्ट को बहुत पसंद किया, बहुत पसंद किया और क्रू द्वारा भी क्या शानदार प्रयास किया गया। नेटफ्लिक्स, यह वास्तव में विशेष है। इसे भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Summoned by cyber cell | 'अवैध' IPL Streaming ऐप मामले में तमन्ना भाटिया को साइबर सेल ने तलब किया हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार 1 मई को रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और इसने प्रशंसकों को उस समय में पहुँचा दिया जब वेश्याएँ सम्राट के रूप में शासन करती थीं। 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अशांत पृष्ठभूमि पर आधारित, वेश्याओं और उनके ग्राहकों की कहानियों के माध्यम से, श्रृंखला हीरा मंडी के इसी नाम के क्षेत्र की सांस्कृतिक वास्तविकता की जांच करती है। श्रृंखला में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख तवायफों की भूमिका में हैं, जो नवाबों को अपने नियंत्रण में रखने से लेकर अंग्रेजी उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने तक का सफर तय करती हैं। फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने नवाब की भूमिका निभाई है। View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in)

प्रभासाक्षी 25 Apr 2024 4:54 pm

'हमेशा से विलेन बनना चाहती थी,' सोनाक्षी सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से निकाला Heeramandi का कनेक्शन

एक्ट्रेस Sonakshi Sinha का नाम इस समय डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस सीरीज में वह डार्क कैरेक्टर प्ले करती दिखेंगी। इस मामले को लेकर हाल ही में सोनाक्षी ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि कैसे उनका ये किरदार पिता शत्रुघ्न सिन्हा से नाता रखता है।

जागरण 25 Apr 2024 4:37 pm

Kalki Koechlin ने बताया क्यों नए प्रोजेक्ट पर नहीं कर रहीं काम, बोलीं- 40 से ज्यादा की उम्र...

कल्कि कोचलिन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अभी तक कई स्टार्स के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार उन्हें अनन्या पांडे स्टारर खो गए हम कहां में देखा गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और काम को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि क्यों वह नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहीं।

जागरण 25 Apr 2024 4:33 pm

Review: भव्य है भंसाली की 'हीरामंडी', 14 साल बाद फरदीन ने किया धांसू कमबैक

Heeramandi First Review Out: तवायफों की जिंदगी पर आधारितसंजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले जानिए कि ये कितनी खास है?

आज तक 25 Apr 2024 4:32 pm

'शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोक दी एम्बुलेंस और फिर...', गजराज राव ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है, वही जब किसी को ये पता चले कि दिल्ली में शाहरुख़ खान शूट कर रहे हैं तो प्रशंसकों की भीड़ होना उस जगह लाजमी है। वर्ष 1999 की बात है जब शाहरुख खान और मनीषा कोयराला 'दिल से' फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे। दोनों के लिए यह फिल्म दिल के करीब रही है। मणिरत्नम ने इस फिल्म को निर्देशित किया था। प्रीति जिंटा, संजय मिश्रा, मलाइका अरोड़ा, शीबा चड्ढा एवं गजराज राव इस फिल्म में लीड रोल्स में दिखाई दिए थे। अपने एक इंटरव्यू के चलते गजराज राव ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। गजराज राव ने बताया कि शाहरुख को यूं ही दिलों का राजा नहीं कहा जाता। उन्होंने कहा कि एक बार शाहरुख एम्बुलेंस में शूट कर रहे थे तथा भीड़ उनके पीछ पड़ गई। इस पूरी स्थिति को उन्होंने किस प्रकार हैंडल किया, बहुत दिलचस्प था। गजराज राव ने कहा- वो फिल्म में एक सीन था, जिसमें हम शाहरुख की भूमिका को एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे, वो भी दिल्ली की सड़कों पर। और किसी प्रकार से लोगों को मालूम चल गया कि वो सैकड़ों की तादाद में एम्बुलेंस का पीछा करने लगे। शाहरुख ने फिर किसी प्रकार एम्बुलेंस रुकवाई और बैक गेट पर जाकर लोगों से रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा कि मैं एक जरूरी सीन कर रहा हूं, अगर कहीं कोई हादसा होगा तो आपका नुकसान होगा तथा हमारी शूटिंग रुकेगी। तो क्या आप ऐसा चाहते हैं? उन्होंने जैसे ही ये कहा कुछ तो मैजिक हुआ। सारी भीड़ पीछे हट गई। एक और सीन हुआ, जिसमें मुझे शाहरुख को बहुत तेज धक्का देना था। रिहर्सल के चलते बहुत तेज धक्का लग गया और वो दीवार में जाकर गिरे। मणिरत्नम मेरे पास आए और मुझे कहा कि गजराज, ध्यान रखना, ज्यादा तेज धक्का मत देना। लेकिन जब मैं सेट पर गया तो शाहरुख ने मुझे कहा कि जैसे रिहर्सल के चलते दिया था धक्का, वैसा ही देना। ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन पर बोले रणबीर कपूर- 'हाथ कांप रहे थे फिर...' बेटी सुहाना के साथ इस फिल्म में नजर आएँगे शाहरुख खान! 'छावा' से लीक हुआ विक्की कौशल का लुक, इस अवतार में आए नजर

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 4:05 pm

बाबिल खान ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट:लिखा- कभी-कभी हार मानकर, बाबा के पास चले जाने का मन करता है

दिवगंत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने पोस्ट शेयर करके उसे डिलीट कर दिया। लेकिन तब-तक एक यूजर ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले लिया था। रेडिट पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया। पोस्ट में बाबिल ने लिखा था- 'कभी-कभी मुझे हार मान लेने और बाबा के पास चले जाने का मन करता है।’ बता दें, 29 अप्रैल को इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी है, इसी के चलते बाबिल ने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। बाबिल का ये पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं। बाबिल खान ने शेयर की इरफान खान की तस्वीरें अभी कुछ हफ्ते पहले, बाबिल खान ने इरफान खान और मां सुतापा सिकदर की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में, दिवंगत एक्टर इरफान और उनकी पत्नी आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, आप बाबिल को कैमरा पकड़े हुए और शूट करने के लिए बिल्कुल तैयार देख सकते हैं। तीसरी तस्वीर में इरफान खान फिल्म के सेट पर हैं और शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं। चौथी तस्वीर उनकी आईडी कार्ड की है, जिसमें उनके बचपन की फोटो लगी है। फोटोज शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है- आप जानते हैं, मैं आपको मिस करूंगा। मैं छतरी के नीचे खड़ा हूं, लेकिन अब बारिश में भीगने का समय आ गया है। बाबिल खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स बाबिल ने फिल्म ‘काला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में, उन्हें के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु के साथ ‘द रेलवे मेन’ में देखा गया था। ‘द रेलवे मेन’18 नवंबर को रिलीज हुई थी, और इसकी कहानी 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है। इसके बाद, बाबिल शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 4:03 pm

बला की खूबसूरत और हॉटनेस की भरमार... पापा के लिए चुनाव प्रचार करने बिहार की सड़कों पर उतरी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की हाल ही में बिहार में एक रोड शो में भागीदारी ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। क्रुक और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सुश्री शर्मा को अपने पिता अजीत शर्मा का समर्थन करते देखा गया, जो कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह रोड शो उन अफवाहों के बीच हुआ कि अभिनेता राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। हालाँकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह सिर्फ अपने पिता के लिए प्रचार कर रही थीं। नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सहित बिहार के विभिन्न जिलों की अपनी यात्रा दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया। वह पारंपरिक सलवार कमीज पहने हुए थीं और जनता का अभिवादन करती और उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करती नजर आईं। इसे भी पढ़ें: AR Rahman ने नए एल्बम के रिलीज पर Taylor Swift को बधाई दी, नेटिजन ने कहा 'महान कला, महान कला को पहचानती है' View this post on Instagram A post shared by Neha Sharma (@nehasharmaofficial) इसे भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Summoned by cyber cell | 'अवैध' IPL Streaming ऐप मामले में तमन्ना भाटिया को साइबर सेल ने तलब किया रोड शो के दौरान पीरपैंती और कहलगांव में भारी भीड़ ने अभिनेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा “वे कहते हैं कि जब कोई आपको अपने दिल में जगह देता है, तो आप हमेशा के लिए वहीं रहते हैं। आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उससे मेरा दिल भर गया है। पीरपैंती और कहलगांव में गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद। आपका प्यार सारी आँखों पर। सदा आभारी। ऑनलाइन प्रसारित हो रहे एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री को भागलपुर में अपने पिता के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिखाया गया है। भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। इस सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले अजीत शर्मा का मुकाबला जेडीयू के अजय कुमार मंडल से है। पहले ऐसी अफवाह थी कि सुश्री शर्मा राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं। हालाँकि, कई रिपोर्टों ने स्पष्ट किया है कि वह अभी चुनावी शुरुआत नहीं कर रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, उनके पिता अजीत शर्मा ने उन्हें राजनीति में शामिल होने का अवसर दिया, शर्मा वर्तमान में अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। Bihar, Bhagalpur: Bollywood actress Neha Sharma campaigns for Congress leader and father Ajeet Sharma in the Lok Sabha elections, participates in a roadshow. pic.twitter.com/yEhb4XoQQL — IANS (@ians_india) April 23, 2024 View this post on Instagram A post shared by Neha Sharma (@nehasharmaofficial) View this post on Instagram A post shared by Neha Sharma (@nehasharmaofficial)

प्रभासाक्षी 25 Apr 2024 4:02 pm

एग्स फ्रीज कराना चाहती हैं एक्ट्रेस Mrunal Thakur, बोलीं- 'मैं इसके बारे में...'

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को हाल ही में फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में देखा गया था। इसमे विजय देवरकोंडा भी नजर आए थे। अब ये फिल्म कल यानी 26 अप्रैल से ओटीटी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने जीवन और करियर के बीच सही संतुलन पर खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने भबताया है कि वह अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हैं।

जागरण 25 Apr 2024 3:34 pm

लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित हुए अमिताभ बच्चन:बोले- लता जी को मां सरस्वती के रूप में याद करता हूं, सुनाई मराठी कविता

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे। यहां बिग बी को इंडियन सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरी सबसे बड़ी बहन सिंगर उषा मंगेशकर ने अमिताभ के यह सम्मान दिया। इससे पहले सिंगर आशा भोसले, अमिताभ को यह अवॉर्ड देने वाली थीं पर उनकी तबियत खराब होने की वजह से वो इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में म्यूजिशियन ए आर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और एक्टर रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का भी सम्मान किया गया। बोले- उनका प्यार और स्नेह अलग ही थाइस मौके पर अमिताभ ने लता मंगेशकर को मां सरस्वती के रूप में याद करते हुए एक मराठी कविता भी सुनाई। बिग बी ने कहा- ‘मैं जब भी लता जी से मिलता था या वो जब भी मेरे परिवार से मिलती थीं तब उनका प्यार और स्नेह अलग ही तरह का होता था। न्यूयॉर्क में गाया था ‘मेरे अंगने में..’ गानाइवेंट में अमिताभ ने 1981 का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि लता जी की वजह से ही उन्हें इंटरनेशनल शोज में परफॉर्म करने का मौका मिला था। एक्टर ने बताया कि न्यूयॉर्क में हुए एक शो में लता जी ने उन्हें स्टेज पर फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में..’ गाना गाने का मौका दिया था। बताते चलें कि फरवरी 2022 में लता मंगेशकर के निधन के बाद परिवार और ट्रस्ट ने उनकी याद में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स की स्थापना की थी। 2022 में यह सम्मान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया था। ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे81 साल के अमिताभ बीते 5 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘मोहब्बतें’ और ‘पीकू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वर्कफ्रंट पर एक्टर इसी साल रिलीज होने वाली ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 3:06 pm

मर-मरकर जी रहा हूं, बोला बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर में 400 से ज़्यादा फिल्में की है जिसमे उन्होंने अधिकतर नकारात्मक किरदारों में ही देखा गया है। मगर बीते कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री के ये सीनियर एक्टर OTT एवं सिनेमा में सकारात्मक किरदार करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘रणनीति’ में आशीष इंडियन NSA चीफ दत्ता का किरदार निभा रहे हैं। वही अपने एक इंटरव्यू के चलते आशीष विद्यार्थी ने बताया कि अब तक 290 फिल्मों में उनकी मौत दिखाई गई है। मगर उन्हें विलेन के किरदार के लिए ‘टाइपकास्ट’ होने का कोई गम नहीं है। आशीष विद्यार्थी ने कहा, “आज कल कई दिनों से मर नहीं रहा हूं, क्योंकि सकारात्मक किरदार कर रहा हूं। मगर 290 फिल्मों में मैंने नकारात्मक भूमिका निभाई हैं। तथा इन फिल्मों में मेरी मौत हो चुकी है। कई बार लोग मुझे पूछते हैं कि कैसे हो? तब मैं उनके सवाल का जवाब देते हुए बोलता हूं कि मर-मर कर जी रहा हूं। मगर मुझे इस बात का कोई गम नहीं है कि मुझे लंबे वक़्त तक नकारात्मक किरदार ही ऑफर हुए। मैंने कभी ये टाइपकास्ट बदलने का प्रयास नहीं किया। आज मैं मानता हूं कि इस टाइपकास्ट के कारण ही मैं मशहूर हुआ हूं। यदि मैं विलेन नहीं बनता तो शायद इतना मशहूर नहीं होता। मगर अब प्रयास ये भी रहता है कि बैलेंस बनाकर रखा जाए।” आगे आशीष विद्यार्थी ने कहा कि एक्टर का सफर कभी समाप्त नहीं होता, वो आगे बढ़ता ही रहता है। मैं भी इस सफर को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। सकारात्मक किरदारों के बीच भी प्रयास जारी रहती है कि नकारात्मक किरदार में भी लोग मुझे देखें। आपको बता दें, आशीष विद्यार्थी की वेब सीरीज ‘रणनीति’ में लारा दत्ता, जिम्मी शेरगिल और साउथ एक्टर प्रसन्ना प्रमुख किरदारों में हैं। VIDEO! उर्वशी रौतेला के साथ मुनव्वर फारूकी ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत, देखकर भड़के लोग किसे डेट कर रही है मृणाल ठाकुर? रिलेशनशिप को लेकर खुद किया ये खुलासा लता मंगेशकर की तस्वीर देखते ही अमिताभ बच्चन ने किया कुछ ऐसा, देखकर फैंस हुए इंप्रेस

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 3:05 pm

बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं मृणाल ठाकुर:बोलीं- खूबसूरती के मायने बदलना चाहती हूं, कहा- एग्स फ्रीजिंग के बारे में भी सोच रही हूं

इन दिनों इंडस्ट्री में मृणाल ठाकुर से लोग उनके फिटनेस के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें अपनी बॉडी के लिए खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ती थी। बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकीं मृणाल ने कहा- सोशल मीडिया पर लोग हमेशा से परफेक्ट होने का दिखावा करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि पहले उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता था। लेकिन अब वो इन सब कि परवाह नहीं करती हैं। बातचीत के दौरान जब उनसे शादी और रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो एग्स फ्रीजिंग के बारे में भी सोच रही हैं। उन्हें शादी करने में समस्या नहीं है, लेकिन वो एक सही पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है। मृणाल का कहना है कि हर किसी की जिंदगी में अच्छे और बुरे दिन आते हैं। उनकी भी लाइफ में वो समय आया था, जब उन्हें अपने बेड से उठने का मन ही नहीं करता है। लेकिन हमें अपने बुरे दिन से प्रभावित नहीं होना चाहिए। अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन पाती थीं मृणाल ठाकुर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के अनुसार, अपनी पीयर शेप बॉडी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी कर्वी बॉडी दिखाकर ब्यूटी के स्टैंडर्ड को बदलने वाली हूं। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब वो बॉडी हगिंग ड्रेसेस पहनने से डरती थीं। लेकिन अब वो किसी भी तरह की ड्रेस पहनने के पीछे नहीं हटती हैं, फिर चाहे वो बॉडी हगिंग ड्रेस हो या क्रॉप टॉप हो। उनका मानना है कि ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट करने के लिए कार्दशियन सिस्टर्स की ही जरूरत क्यों है। वैसे भी भारत की महिलाएं ज्यादा खूबसूरत हैं। मृणाल ठाकुर हाल ही में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में नजर आई हैं। क्या है एग्स फ्रीजिंग? यह एक कॉमन मेथड है जिसमें महिला के गर्भाशय से हेल्दी एग्स को निकालकर मेडिकल सुपरविजन में स्टोर करके रखा जाता है। बाद में जब भी महिला प्रेग्नेंट होना चाहती है तो उन एग्स को फर्टिलाइज करके भ्रूण बनाकर महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसमें किसी तरह का कोई गंभीर खतरा नहीं है और ये बेहद आसान तरीका भी है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 2:59 pm

Salman Khan Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का अनुरोध किया

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में अहम घटनाक्रम में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। अनमोल बिश्नोई ने घटना के कुछ घंटों बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोलीबारी की घटना में इस्तेमाल की गई दूसरी बंदूक बरामद की। सूरत की तापी नदी से तीन मैगजीन के साथ बंदूक बरामद की गई। इसे भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Summoned by cyber cell | 'अवैध' IPL Streaming ऐप मामले में तमन्ना भाटिया को साइबर सेल ने तलब किया 16 अप्रैल को कच्छ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। बाद में, शहर की एक अदालत ने गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दोनों आरोपियों को 25 अप्रैल तक मुंबई अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की पहचान बिहार के विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया। इसे भी पढ़ें: काला जादू- टोना-टोटका करने का Kangana Ranaut पर आरोप लगाने के बाद अब एक्ट्रेस के बारे Adhyayan Suman क्या सोचते है? मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच अभी भी जारी है मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, कथित तौर पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों के पास दो बंदूकें थीं और उन्हें 10 राउंड गोलियां चलाने का आदेश दिया गया था. 14 अप्रैल की सुबह, दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और अभिनेता के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार गोलियां चलाईं। घटना के बाद हमलावर तेजी से मौके से भाग गए। निगरानी फुटेज से पता चला कि दोनों संदिग्धों ने टोपी पहन रखी थी और बैकपैक ले रखा था। अनजान लोगों के लिए, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के बाद 2022 में सलमान की सुरक्षा का स्तर वाई-प्लस तक बढ़ा दिया गया था। अभिनेता को व्यक्तिगत बन्दूक ले जाने के लिए भी अधिकृत किया गया था और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए उन्होंने एक नया बख्तरबंद वाहन भी खरीदा है।

प्रभासाक्षी 25 Apr 2024 2:57 pm

'एनिमल' की कामयाबी पर क्या बोले विशाल भारद्वाज?

बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने संदीप रेड्डी वांगा की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. हालिया इंटरव्यू में एनिमल को लेकर बात करते हुए भारद्वाज ने कहा कि 'मैं अभी तक तय नहीं कर पा रहा कि मुझे इस फिल्म के बारे में क्या फील करना है, क्योंकि मैंने इसे एन्जॉय किया और साथ ही मुझे इससे नफरत भी हुई'.

आज तक 25 Apr 2024 2:42 pm

संजय दत्त से लेकर तमन्ना भाटिया तक को समन ,क्या है आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग और सट्टेबाज़ी ऐप्स की हक़ीक़त

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा आईपीएल मैचों की अवैध स्ट्रीमिंग में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने की उम्मीद है। संजय दत्त भी इस मामले से जुड़े थे, लेकिन अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण, वह 23 अप्रैल को पूछताछ सत्र में शामिल नहीं हो सके। इसके बजाय, उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए एक अलग तारीख की मांग की। फेयरप्ले, जो महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप की सहायक कंपनी है, को क्रिकेट, पोकर, कार्ड गेम्स और टेनिस जैसी विभिन्न लाइव गेम्स पर अवैध सट्टेबाजी से जोड़ा गया है। पिछले साल यह ऐप सुर्खियों में आया जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे अभिनेताओं, जिन्होंने इस ऐप का प्रचार किया, को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप दुबई से संचालित होता है, जिसे भिलाई, छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल चलाते हैं। उन्होंने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई वेबसाइटें और चैट समूह बनाकर विभिन्न रणनीतियों का उपयोग किया और सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर भुगतान किए गए विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया। ईडी एक साल से अधिक समय से महादेव ऐप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हाई प्रोफ़ाइल राजनेता और अधिकारियों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। भीड़ में पापा अमिताभ को सँभालते नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस कर रहे तारीफ इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंच गई ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, हुई Oops मोमेंट का शिकार ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन पर बोले रणबीर कपूर- 'हाथ कांप रहे थे फिर...'

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 2:05 pm

TV एक्ट्रेस ने ठुकराए ऑफर, तीन महीने बाद बंद होने जा रहा शो, परेशान एक्ट्रेस

'कुछ रीत जगत की ऐसी है' सोनी टीवी पर 19 फरवरी को टेलीकास्ट हुआ था, जो मई के दूसरे हफ्ते में बंद होने जा रहा है. इस सीरयल की कहानी गुजरात की रहने वाली आम लड़की नंदिनी पर आधारित है. सीरियल में नंदिनी का रोल मीरा देओस्थले ने निभाया है.

आज तक 25 Apr 2024 2:00 pm

इस मशहूर डायरेक्टर संग दिखें सलमान खान, देखकर झूमे फैंस

जाने माने मशहूर फिल्मनिर्माता संजय लीला भंसाली अपने प्रत्येक प्रोजेक्ट को बेहद शिद्दत के साथ तैयार करते हैं। फिर चाहे उसमें कितना ही समय क्यों न लगता हो। अब अपनी वर्षों की मेहनत को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए संजय लीला भंसाली पूरी तरह तैयार हैं। संजय लीला भंसाली अपनी आगामी वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार को लेकर खूब ख़बरों में बने हुए हैं। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। संजय लीला भंसाली इस सीरीज के साथ अपना निर्देशन में ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। पिछली शाम मुंबई में ‘हीरामंडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई। जहां सीरीज की स्टार कास्ट के साथ-साथ बड़े-बड़े स्टार्स ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। किन्तु एक फोटो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वही ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि सलमान खान एवं संजय लीला भंसाली की है। ‘हीरामंडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सलमान खान को भी देखा गया। इतना ही नहीं सलमान ने संजय लीला भंसाली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। इस संजय लीला भंसाली एवं सलमान खान की जोड़ी को साथ देख सभी की पुरानी यादें ताजा हो गईं। View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in) दरअसल कुछ वर्ष पहले संजय लीला भंसाली एवं सलमान खान ने फिर से एक साथ काम करने का निर्णय लिया था। संजय लीला भंसाली ने बड़े जोरों-शोरों के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा भी की थी। सलमान के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था। हालांकि कुछ ही दिन बाद एक और खबर सामने आई की अब इंशाअल्लाह नहीं बन रही है। जिसके पीछे की वजह से ये सामने आई थी कि सलमान और भंसाली की फिल्म की कहानी को लेकर आपस में नहीं बन रही थीं। जिसके चलते ये फिल्म बनने से पहले ही बंद कर दी गई। अब दोनों को यूं साथ देख सभी लोग कमेंट में इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह लिख रहे हैं। बता दें, स्क्रीनिंग पर सलमान के अतिरिक्त आलिया भट्ट और रेखा को भी देखा गया। तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, IPL अवैध स्ट्रीमिंग केस में साइबर सेल ने भेजा समन भीड़ में पापा अमिताभ को सँभालते नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस कर रहे तारीफ इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंच गई ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, हुई Oops मोमेंट का शिकार

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 1:05 pm

लता मंगेशकर की तस्वीर देखते ही अमिताभ बच्चन ने किया कुछ ऐसा, देखकर फैंस हुए इंप्रेस

बॉलीवुड के जाने माने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री की आन-बान और शान हैं। 81 वर्ष की आयु में भी फिल्मों में अमिताभ का योगदान काबिल-ए-तारीफ है। हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के अद्भुत कॉन्ट्रीब्यूशन को देखते हुए उन्हें बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड सेरेमनी में अमिताभ अपने लाडले बेटे अभिषेक बच्चन संग पहुंचे थे। इवेंट से अमिताभ-अभिषेक की कई तस्वीरें-वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वही अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर की फोटो के सामने सिर झुकाते दिखाई दिए। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने फोटो के सामने हाथ भी जोड़े। पिता के बाद अभिषेक ने भी लता मंगेशकर की फोटो के सामने हाथ जोड़कर उन्हें नमन किया। अमिताभ-अभिषेक ने जिस तरह दिवंगत गायिका को सम्मान दिया वो देखकर प्रशंसकों का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है। प्रशंसक अमिताभ और अभिषेक के संस्कारों की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं। प्रशंसकों का कहना है कि अमिताभ बच्चन वाकई में सुपरस्टार हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) बता दें कि वर्ष 2022 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते लता मंगेशकर का निधन हो गया था। गायिका की याद में उनके परिवार और ट्रस्ट ने इस अवॉर्ड को आरम्भ किया था। वही बात यदि अमिताभ के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही फिल्म कल्कि 2898 एडी में दिखाई देने वाले हैं। इसके अतिरिक्त वो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ टेलीविज़न पर भी वापसी कर रहे हैं। इस मशहूर डायरेक्टर संग दिखें सलमान खान, देखकर झूमे फैंस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, IPL अवैध स्ट्रीमिंग केस में साइबर सेल ने भेजा समन भीड़ में पापा अमिताभ को सँभालते नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस कर रहे तारीफ

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 1:05 pm

Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकती है शूटिंग

आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह मूवी इसी साल के अंत में रिलीज हो सकती है। ऐसे में अब इसकी शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इसकी शूटिंग दिल्ली में शुरू हो सकती है।

जागरण 25 Apr 2024 1:04 pm

सलमान के 'हीरामंडी'प्रीमियर में शामिल होने पर मनीषा कोइराला को याद आए पुराने दिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के प्रीमियर में सलमान खान ने हिस्सा लिया, जिसके चलते एक्ट्रेस की कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 1996 की फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' के एक सीन का फोटो शेयर किया।

खास खबर 25 Apr 2024 12:16 pm

भीड़ में पापा अमिताभ को सँभालते नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस कर रहे तारीफ

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर महानायक अमिताभ बच्चन को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रशंसकों के लिए ये गर्व का पल है। इस अवॉर्ड को परिवार और ट्रस्ट ने लता मंगेशकर की याद में आरम्भ किया था। 2022 में उनकी मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण मौत हो गई थी। सम्मान पाने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- खुशकिस्मत हूं ये अवॉर्ड मिला। मैंने कभी स्वयं को ऐसे अवॉर्ड के लायक नहीं माना था। हृदयनाथ जी ने मुझे बुलाने में बहुत मेहनत की। अमिताभ को उनके बेटे अभिषेक बच्चन इवेंट में लेकर गए थे। वो यहां पिता को पैप्स की भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आए। क्योंकि अमिताभ को कम ही इवेंट्स में देखा जाता है। इसलिए जब भी पैप्स की नजरों में वो आते हैं। भारी भीड़ जमा हो जाती है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) अभिषेक ने बहुत धीरज के साथ मीडिया को संभाला, पिता के आगे जाने के लिए रास्ता बनाया। उनके इस जेस्चर की प्रशंसा हो रही है। किसी ने लिखा- बेटा हो तो ऐसा। कोई अभिषेक बच्चन के संस्कारों को देख खुश हुआ। कईयों ने लिखा- रिस्पेक्ट। अमिताभ एवं अभिषेक ने लता मंगेशकर की फोटो के सामने अपना सिर झुकाया। बाप-बेटे के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वही बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो अमिताभ ने अपने करियर में शोले, जंजीर, दीवार, मोहब्बतें, पीकू जैसी बड़ी हिट दी हैं। उनकी आगामी फिल्म कल्कि 2898 AD है। ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन पर बोले रणबीर कपूर- 'हाथ कांप रहे थे फिर...' बेटी सुहाना के साथ इस फिल्म में नजर आएँगे शाहरुख खान! 'छावा' से लीक हुआ विक्की कौशल का लुक, इस अवतार में आए नजर

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 12:05 pm

तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, IPL अवैध स्ट्रीमिंग केस में साइबर सेल ने भेजा समन

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आए दिन किसी न किसी वजह के चलते ख़बरों में बनी रहती हैं। किन्तु इस बार वो चर्चा में बढ़ती समस्याओं के चलते हैं। अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग मामले अभिनेता संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया का नाम भी सम्मिलित हुआ है। तमन्ना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां उनसे इस मामले को लेकर सवाल किए जाएंगे। इस मामले में तमन्ना की समस्याएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, तमन्ना से फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले में पूछताछ होगी, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये की हानि का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है। पूछताछ के चलते तमन्ना भाटिया से पूछा जाएगा कि फेयरप्ले के लिए उन्हें किसने कॉन्टेक्ट किया था तथा इसके लिए उन्हें कितना पैसा दिया गया था। बता दें, तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले का प्रमोशन किया था। हालांकि इस मामले में केवल तमन्ना का ही नाम सम्मिलित नहीं है, बल्कि उनसे पहले संजय दत्त को भी समन भेजा गया था। जिस पर संजय दत्त का कहना था कि वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं, जिसके चलते वह दी गई तारीख पर पेश नहीं हो पाएंगे। संजय दत्त ने अपने बयान को दर्ज करवाने के लिए दूसरी तारीख तथा समय की मांग की है। प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, वायकॉम ने महाराष्ट्र साइबर सेल में तमन्ना भाटिया के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं तमन्ना एवं संजय दत्त से पहले इस मामले में रैपर बादशाह का बयान भी दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि फेयरप्ले के चलते वायकॉम को 100 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। भीड़ में पापा अमिताभ को सँभालते नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस कर रहे तारीफ इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंच गई ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, हुई Oops मोमेंट का शिकार ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन पर बोले रणबीर कपूर- 'हाथ कांप रहे थे फिर...'

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 12:05 pm

Alia Bhatt परिवार में नहीं करतीं पॉलिटिक्स, ननद रिद्धिमा ने Ranbir Kapoor की पत्नी के लिए बांधे तारीफों के पुल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस की ननद रिद्धिमा कपूर ने उनको लेकर बात की है। रणबीर कपूर की बहन ने कहा है कि वह खुशनसीब हैं जो उन्हें आलिया लाइफ पार्टनर के तौर पर मिली हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आलिया ने उनके परिवार को काफी सपोर्ट किया है।

जागरण 25 Apr 2024 11:45 am

महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन:बेटिंग ऐप पर हुई IPL स्ट्रीमिंग से जुड़ा है मामला, संजय दत्त को भी किया गया तलब

महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है। मामला 2023 में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है। यह ऐप महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। साइबर सेल के मुताबिक इस मामले में तमन्ना का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि उन्हें फेयरप्ले के लिए किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले। 23 अप्रैल को संजय दत्त को भेजा गया था समनANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है। तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त को भी इस मामले में समन भेजा गया था। संजय को जब इस मामले में तलब किया गया तो एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त मुंबई में नहीं है और दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है। इससे पहले दर्ज हुआ था बदशाह का बयान इससे पहले इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंगर बादशाह, संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजरों के बयान दर्ज किए थे। ये तीनों सेलेब्स फेयरप्ले एप का प्रमोशन करते आए हैं। महादेव ऐप अवैध लेनदेन और सट्टेबाजी को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है। फरवरी 2023 में हुआ था खुलासा फरवरी 2023 में UAE के शहर रास अल खैमाह में हुई एक आलीशान शादी में बॉलीवुड से टाइगर श्रॉफ और नेहा कक्कड़ समेत कई सेलेब्स परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस लैविश शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में किया गया। ये शादी थी छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की। इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। इसी मामले में बाद में ED ने रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को भी समन भेजा। अब तक इस केस में दर्जनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भास्कर एक्सप्लेनर- 200 करोड़ की आलीशान शादी से खुली पोल:महादेव बेटिंग ऐप की कहानी, जिसकी वजह से फंसे रणबीर से कपिल शर्मा तक इसी साल फरवरी की बात है। UAE के चमचमाते शहर रास अल खैमाह में एक आलीशान शादी हुई। इसके मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... महादेव सट्‌टा ऐप...ED का पुणे में छापा, 5 हिरासत में:1.20 करोड़ कैश बरामद, लोटस-365 से जुड़े तार; आरोपियों को रायपुर लेकर पहुंचेगी टीम महादेव सट्‌टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा है। इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 11:32 am

इतनी छोटी स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंच गई ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, हुई Oops मोमेंट का शिकार

मुंबई में पिछली रात संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। यहां पर बॉलीवुड के कई स्टार्स दिखाई दिए। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन को भी यहां देखा गया। वो बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी संग स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। मगर यहां सुजैन ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। उन्होंने स्क्रीनिंग में इतने छोटे ऑउटफिट पहने कि वो पोज देते समय वहां से चली गईं। सुजैन ने ब्लैक वन शोल्डर फिटेड टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी। अपने लुक को उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस संग टीमअप किया था। बॉयफ्रेंड अरसलान का हाथ थामे वो स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। कपल पैप्स को पोज दे रहा था, तभी हवा से एकदम सुजैन की स्कर्ट उड़ने लगी। तुरंत सुजैन ने स्कर्ट को नीचे किया तथा हँसते हुए उस जगह से आगे चली गईं। उनके बॉयफ्रेंड अरसलान भी उनके पीछे आगे तक गए। दूसरी जगह पर जाकर कपल ने फिर पैप्स को पोज दिए। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) वही सोशल मीडिया पर सुजैन का ये वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है स्क्रीनिंग में भला ऐसे कपड़े कौन पहनता है? वीडियो पर एक ने कमेंट कर लिखा- इतनी शर्म है तो ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो। दूसरे ने कहा- ऐसे कपड़े क्यों पहनने कि खुद भी असहज हो जाओ। कई लोगों ने सुजैन की ड्रेस को बकवास तक कह दिया। एक ने लिखा- और पहनो छोटे कपड़े। ऐश्वर्या राय संग इंटीमेट सीन पर बोले रणबीर कपूर- 'हाथ कांप रहे थे फिर...' बेटी सुहाना के साथ इस फिल्म में नजर आएँगे शाहरुख खान! 'छावा' से लीक हुआ विक्की कौशल का लुक, इस अवतार में आए नजर

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 25 Apr 2024 11:06 am

जब शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर फैंस से की यह रिक्वेस्ट

shahrukh khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। शाहरुख जिस जगह भी शूटिंग करते हैं वहां हजारों फैंस की भीड़ लग जाती है। हाल ही में एक्टर गजराज राव ने फिल्म 'दिल से' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया है। इस ...

वेब दुनिया 25 Apr 2024 11:04 am

रश्मिका मंदाना ने 'कुबेरा'सेट से शेयर की फोटो, मजेदार कैप्शन दिया

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' की एक झलक साझा की।

खास खबर 25 Apr 2024 11:03 am

एयरपोर्ट पर तकिया साथ लेकर पहुंची नेहा धूपिया, कहा- 'मुझे जल्दी उठने की आदत नहीं'

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शेयर किया कि उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत नहीं हैं, लेकिन ट्रैवल के लिए उन्हें अपना 'फ्लाइट मोड' ऑन करना पड़ा।

खास खबर 25 Apr 2024 11:01 am

Arijit Singh Birthday: सिंगिंग रियलिटी शो से कर दिए गए थे बाहर, फिर यूं अरिजीत सिंह बने संगीत की दुनिया के बादशाह

अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर्स में से एक हैं। उनकी आवाज लोगों को काफी पसंद आती है। सिंगर आज 25 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। ऐसे में उन्हें उनके फैंस और सेलेब्स जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह बनने से पहले काफी स्ट्रगल किया है। चलिए जानते हैं उसके बारे में।

जागरण 25 Apr 2024 10:53 am

'इंशाअल्लाह', खत्म हुई सलमान खान और संजय लीला भंसाली की दुश्मनी! Heeramandi के प्रीमियर पर दोनों साथ आए नजर

हीरामंडी का प्रीमियर बुधवार को मुंबई में रखा गया। फायरिंग की घटना के बाद भाईजान सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ इवेंट में पहुंचे। अपने काफिले के साथ एक्टर ने जैसे ही एंट्री की सभी के दिमाग में यही सवाल उठा कि क्या संजय लीला भंसाली के साथ उनका पैच-अप हो गया है? इवेंट से दोनों की तस्वीर भी सामने आई है।

जागरण 25 Apr 2024 10:50 am

छोटी सी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड संग हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंचीं सुजैन खान, हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

Sussanne Khan Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रितिक से तलाक के बाद सुजैन लंबे समय से अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में टाइम ...

वेब दुनिया 25 Apr 2024 10:42 am

भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग पर उमड़ा बॉलीवुड:टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे सलमान, मां और सास के साथ नजर आईं आलिया भट्‌ट

बुधवार रात मुंबई में नेटफ्लिक्स ने संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग होस्ट की। इस मौके पर सलमान खान, आलिया भट्‌ट, करण जौहर, विक्की कौशल, रेखा, भूमि पेडनेकर, श्रुति हासन, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना, अनन्या पांडे और अली फजल समेत कई सेलेब्स नजर आए। टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे सलमानइस स्क्रीनिंग पर भंसाली के खास दोस्त और उनके साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले एक्टर सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे। सलमान ने एनिमेशन प्रिंटेड जीन्स को ब्लैक शर्ट के साथ पेयर किया। मां और सास के साथ नजर आईं आलियावहीं भंसाली के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकीं आलिया भट्‌ट यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। वो मां साेनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ इवेंट में पहुंचीं। इवेंट के अंदर से भी सामने आईं तस्वीरें नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इवेंट के कुछ इनसाइड फोटोज भी शेयर किए हैं। इन फोटोज में भंसाली, सलमान और आलिया के अलावा रेखा के साथ भी नजर आ रहे हैं। 1 मई को रिलीज होगी वेब सीरीजसंजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। सीरीज आजादी से पहले लाहौर में बसे शाही मोहल्ले ‘हीरामंडी’ की तवायफों के जीवन को उजागर करती है। ओटीटी डेब्यू करेंगे भंसालीसीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भंसाली की सीरीज हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज:शाही मोहल्ले हीरामंडी की कहानी दिखाई गई, मल्लिका जान के रोल में दिखीं मनीषा कोइराला​​​​​​​ ​​​​​​​संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' का ट्रेलर लाॅन्च हो चुका है। पाकिस्तान के शाही मोहल्ला हीरामंडी पर आधारित इस सीरीज में प्यार, पावर और आजादी की जंग देखने को मिल रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 10:36 am

संजू बाबा के बाद अब Tamannaah Bhatia पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

संजू बाबा के बाद अबTamannaah Bhatia पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस मामले मेंमहाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

मनोरंजन नामा 25 Apr 2024 10:18 am

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में रावण न बनने के कारण को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में रावण न बनने के कारण को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी

मनोरंजन नामा 25 Apr 2024 10:00 am

सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा Bade Miyan Chhote Miyan का धुआंधार एक्शन, जानें कब और कहां देगी दस्तक

सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा Bade Miyan Chhote Miyan का धुआंधार एक्शन, जानें कब और कहां देगी दस्तक

मनोरंजन नामा 25 Apr 2024 10:00 am

'दो और दो प्यार' में विद्या संग काम करके बिगड़ गई हैं डायरेक्टर शीर्षा, इंटीमेट सीन्स पर कही ये बात

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में विद्या और प्रतीक को एक कपल के रूप में देखा जा सकता है, जिनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. फिल्म की डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने आजतक से इसे लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

आज तक 25 Apr 2024 10:00 am

IPL की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन, संजय दत्त का भी जुड़ चुका है नाम

आईपीएल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है। लगभग हर सीजन को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस मामले में अब अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को समन भेजा गया है।

जागरण 25 Apr 2024 9:45 am

Animal Park: संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसे सेलेक्ट किया था 'सतरंगा' गाना, अब 'एनिमल पार्क का' भी होगा हिस्सा

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को बहुत से लोगों ने पसंद किया था। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे। अब फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एनिमल पार्क में इसके पहले पार्ट के गाने सतरंगा को भी शामिल किया जाएगा।

जागरण 25 Apr 2024 9:30 am

शादी के 3 साल बाद ही Kundali Bhagya फेम इस एक्टर की उजड़ने वाली है गृहस्थी, जानिए क्यों हो रहा तलाक ?

शादी के 3 साल बाद ही Kundali Bhagya फेम इस एक्टर की उजड़ने वाली है गृहस्थी, जानिए क्यों हो रहा तलाक ?

समाचार नामा 25 Apr 2024 9:00 am

वरुण धवन के चाचा का सालों बाद झलका दर्द, बोले- मैंने कोशिश की लेकिन...

70 के दशक में अपनी एक्टिंग और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले अनिल धवन बीते कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में जब उनसे फिल्मों में उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब इन बातों से काफी चिढ़ होती है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 8:59 am

Farhan Akhtar पर्दे पर दिखाएंगे IND-PAK 1971 वॉर में इंडियन नेवी की यशोगाथा, Operation Trident का किया एलान

Farhan Akhtar पर्दे पर दिखाएंगेIND-PAK 1971 वॉर मेंइंडियन नेवी की यशोगाथा, Operation Trident का किया एलान

समाचार नामा 25 Apr 2024 8:30 am

सलमान खान पहुंचे संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग सेट पर,साथ देखकर फैन्स बोले – ‘इंशाअल्लाह’

सलमान खान पहुंचे संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग सेट पर,साथ देखकर फैन्स बोले – ‘इंशाअल्लाह’

मनोरंजन नामा 25 Apr 2024 8:00 am

अचानक से बदला 'मैदान' का गणित बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन हुई हैरान कर देने वाली कमाई

अचानक से बदला 'मैदान' का गणित बॉक्स ऑफिस पर14वें दिन हुई हैरान कर देने वाली कमाई

समाचार नामा 25 Apr 2024 8:00 am

मनीषा ने शाहरुख के बारे में किए दिलचस्प खुलासे:कहा - बड़े स्टार होने के बावजूद  घमंड नहीं, फर्श पर बैठकर पीते थे चाय   ​​​​​​​

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी :द डायमंड बाजार' की वजह से सुर्खियों में हैं। इन दिनों मनीषा इस सीरीज के प्रमोशन में खूब बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए फिल्म ‘दिल से’ का जिक्र किया और शाहरुख खान के बारे में भी कई दिलचस्प खुलासे किए। मनीषा ने कहा- ‘बड़े स्टार होने के बावजूद शाहरुख खान को घमंड नही था। वो फर्श पर बैठकर चाय पीते थे।’ साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिल से’ में मनीषा कोइराला ने शाहरुख खान के साथ काम किया था। यह फिल्म मनीषा कोइराला और शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए मनीषा कोइराला कहती हैं, ‘उन दिनों भी शाहरुख खान देश के बड़े स्टार्स में से एक थे, लेकिन इस बात का उन्हें जरा सा भी घमंड नहीं था। वो फर्श पर ही बैठकर चाय पी लेते थे।’ मनीषा कोइराला से पहले तिग्मांशु धूलिया भी फिल्म ‘दिल से’ से जुड़ा किस्सा कई बार शेयर कर चुके हैं। तिग्मांशु ने इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे। तिग्मांशु ने शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा था - ‘इस फिल्म की शूटिंग मणिरत्नम दूर-दराज के स्थानों पर करते थे। लंच ब्रेक के समय एक घंटे का समय मिलता था। शाहरुख जल्दी से लंच खत्म करके फर्श पर झपकी लेते थे। उनका स्पॉट बॉय एक साधारण सी चादर बिछा देता था और वो थोड़ी देर के लिए झपकी ले लेते थे।’ फिल्म ‘खामोशी - द म्यूजिकल' के बाद मनीषा कोइराला डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज हीरामंडी में मल्लिकाजान की भूमिका में नजर आएंगी। यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट एरिया के जीवन को उजागर करेगी। सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। इसके जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह की मुख्य भूमिकाएं हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:00 am

'चमकीला' फेम एक्ट्रेस साहिबा बोलीं- शांत स्वभाव के हैं दिलजीत:'आधे घंटे तक उनको ढूंढती रही, बगल में ही चुपचाप बैठे थे एक्टर'

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। जहां हर तरफ लोग दिलजीत की बात कर रहे हैं। इसी बीच ‘चमकीला’ फेम एक्ट्रेस साहिबा बाली ने भी अपने इंटरव्यू में दिलजीत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो दिलजीत की बहुत बड़ी फैन हैं। शूटिंग के दौरान वो एक्टर से मिलने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थीं। एक दिन सेट पर वो दिलजीत का इंतजार कर रही थीं, तकरीबन आधे घंटे तक वो उनकी आश में नजरें इधर-उधर घूमा रही थीं। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनके बगल में जो इंसान बैठा है, वो कोई और नहीं बल्कि दिलजीत हैं। एक पल के लिए साहिबा को यकीन नहीं हुआ, कि वो इतने बड़े एक्टर होकर इस तरह चुपचाप बैठे हुए हैं। साहिबा ने बताया कि वो शांति से बैठकर अपने शॉट का इंतजार कर रहे थे। बता दें, कि इस फिल्म में साहिबा ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है। बतौर जर्नलिस्ट वो दिलजीत का इंटरव्यू लेने आती हैं, जिसके बाद से दिलजीत के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता है। साहिबा ने कहा- अभी इंडस्ट्री में दिलजीत का समय चल रहा है। उन्होंने अपना नया एलबम रिलीज किया। हॉलीवुड तक लोग उन्हें जानने लगे हैं। इसके अलावा 'क्रू' और 'अमर सिंह चमकीला' में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करना, ये सब हाल ही में हुआ है। उन्होंने ये सबकुछ अपनी मेहनत से कमाया है। लगता था चमकीला हमारे आसपास मौजूद हैं: दिलजीत दोसांझ फिल्म में अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाने पर दिलजीत ने कहा था- फिल्म की कहानी म्यूजिक के इर्द-गिर्द घूमती है और म्यूजिक मेरे लिए भगवान है। इस फिल्म के जरिए मैं भगवान के और करीब आ गया। मुझे हमेशा लगता था कि चमकीला सेट पर हमारे आसपास मौजूद हैं।' लाइव सिंगिंग चैलेंजिंग थी: परिणीति परिणीति ने अमर सिंह चमकीला की वाइफ अमरजोत का किरदार निभाने पर कहा कि फिल्म के लिए लाइव सिंगिंग करने का एक्सपीरिएंस बहुत अलग था। ये काफी हाई स्केल पर था और उस स्केल पर गाना और एक्टिंग करना मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग बात थी जो कि मैंने पहले कभी नहीं की थी। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर रहमान ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार कहा। साथ ही परिणीति को अंडररेटेड सिंगर करार दिया और कहा कि वो बतौर सिंगर भी काफी टैलेंटेड हैं। 12 अप्रैल को रिलीज हुई है फिल्म फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज हुई है। ये फिल्म पंजाब के फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी है। लुधियाना के छोटे से गांव धुबरी में जन्मे अमर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, प्रेम-प्रसंग, पति-पत्नी के रिश्तों पर गाने बनाते थे। उनके ये गाने पंजाब की शादियों की पहली पसंद हुआ करते थे। फिल्म में चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है जबकि उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में परिणीति चोपड़ा हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:00 am

सिनेमा की 'जोहरा जबीं' आखिरी वक्त में हुईं पाई-पाई की मोहताज, दर्दनाक था अंत, कंधा देने भी नहीं आए अपने

अभिनेत्री अचला सचदेव हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय मां रही हैं। बलराज साहनी देव आनंद से लेकर शाह रुख खान तक उन्होंने अलग- अलग पीढ़ियों के साथ काम किया। इसके अलावा 1965 में आई फिल्म वक्त के गाने ऐ मेरी जोहरा जबीं ने भी अचला सचदेव को खूब पहचान दिलाई लेकिन अंत समय में अभिनेत्री अकेले रह गईं। यहां तक कि उन्हें अपने इलाज के लिए भी संघर्ष करना पड़ा।

जागरण 25 Apr 2024 6:50 am

'सिंबा' में रणवीर की बहन बनी थीं उल्का गुप्ता:बोलीं- 'मैं यंग हूं, फिर भी बहन के रोल ही ऑफर होते थे'

उल्का गुप्ता ग्लैमर इंडस्ट्री में काफी समय से हैं। वे साउथ और मराठी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। साल 2018 में वह रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'सिंबा' में नजर आई थीं। फिल्म में वह रणवीर की बहन बनीं थीं। उल्का की मानें तो 'सिंबा' के बाद, उन्हें सिर्फ बहन के रोल ऑफर होते थे जिन्हें वे मना कर देती थीं। अब 27 साल की उल्का गुप्ता शो 'मैं हूं साथ तेरे' में सिंगल मदर का रोल निभाती नजर आएंगी। शुरुआत में जब ये शो उन्हें ऑफर हुआ तब वह इसे लेकर श्योर नहीं थीं। हालांकि, ऑडिशन देने के बाद, उन्होंने इसे बतौर चैलेंज मानकर हामी भरी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, उल्का गुप्ता ने अपने नए शो और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। मैनेजर की सलाह पर शो का ऑडिशन दिया मेरे मैनेजर ने मुझे इस शो 'मैं हूं साथ तेरे'के बारे में बताया। उनकी सलाह पर मैंने पहला ऑडिशन दिया। शुरुआत में मैं ऑन-स्क्रीन मां का रोल निभाने के लिए श्योर नहीं थी। फिर सोचा, ऑडिशन देने में क्या हर्ज है? वैसे भी चैलेंजिंग रोल की तरफ मेरा हमेशा झुकाव रहा है। मुझे मेरे ऑडिशन के क्लिप्स काफी अच्छे लगे। बतौर चैलेंज मानकर हामी भर दी और सिलेक्ट हो गई। मां ना होते हुए भी, मां का किरदार निभाना चैलेंजिंग सच कहूं तो, मैं अभी भी इस किरदार के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। रियल लाइफ में मैंने कभी मदरहुड की फीलिंग का एहसास नहीं किया। इसमें कोई शक नहीं की मां बनना एक बहुत अच्छा अनुभव है। एक मां अपने बच्चे के लिए कितना त्याग करती है। लेकिन, इस एहसास को समझने के लिए मैं काफी यंग हूं। बतौर एक्टर, अब तक मेरी लिमिटेशन लव स्टोरी तक ही थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऑन-स्क्रीन मां बनूंगी। मां ना होते हुए भी, मां का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग हैं। डायरेक्टर और टीम की सपोर्ट से अब तक की जर्नी अच्छी रही। 'सिंबा' के बाद, बहन के रोल्स ही ऑफर होते थे 'सिंबा' के दौरान, मेरे करियर का ट्रांजिशन पीरियड चल रहा था। उससे पहले मैं टीवी, साउथ इंडस्ट्री, मराठी इंडस्ट्री एक्स्प्लोर कर चुकी थीं। जब हिंदी फिल्म ऑफर हुई तो सोचा क्यों ना इसे भी एक्स्प्लोर किया जाए। थैंकफुली, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लोगों को मेरा काम पसंद आया। लेकिन, फिर मुझे हमेशा बहन के रोल्स ही ऑफर होने लगे। उस वक्त तो मैं काफी यंग थी। मुझे मेजर रोल नहीं मिल रहे थे। फिर मैंने ओटीटी की तरफ अपना रुख कर लिया। बॉलीवुड को कभी सक्सेस का मापदंड नहीं माना वैसे, मैंने कभी कोई ऐसा मापदंड नहीं बना कर रखा था कि बॉलीवुड करूंगी तो ही सक्सेस का एहसास होगा। मैंने हमेशा अपने लिए पूरा टाइम लिया है। अपनी फैमिली को भी हमेशा टाइम दिया है। कोई नया स्किल सीखना है, तो सीखा। कथक, सिंगिंग, थिएटर- हर चीज के लिए मैंने वक्त निकाला है। सौभाग्य की बात है कि 'झांसी की रानी' का हिस्सा बनी भविष्य में, मैं किसी ऐसे शख्स की बायोपिक करना चाहूंगी जिसने दुनिया बदल दी हो। ये सौभाग्य की बात है कि मुझे टीवी शो'झांसी की रानी' में लीड रोल निभाने को मिला। मैं आगे भी ऐसे रोल से जुड़ना चाहूंगी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 6:30 am

पुलवामा, बालाकोट के अनकहे पहलुओं को उजागर करेंगी रणनीति - बालाकोट एंड बियॉन्ड

एक्‍टर आशीष विद्यार्थी अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' की

खास खबर 25 Apr 2024 6:21 am

अमिताभ ने शुरू की KBC-16 की शूटिंग:बिना ब्रेक 9 से 5 कर रहे शूट, कार में ही IPL मैच देखते हुए करते हैं लंच

अमिताभ बच्चन ने पिछले साल नम आंखों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से फैंस को गुडबाय कहा था। कईयों का मानना था कि यह अमिताभ का केबीसी पर लास्ट सीजन है। इसी बीच बुधवार को बिग बी ने शो के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है। अब पब्लिक डिमांड पर अमिताभ इस शो का 16वां सीजन होस्ट करते नजर आएंगे। एक्टर बोले- खेल शुरू होने जा रहा है, प्यार बना रहेएक्टर ने बुधवार को अपने ब्लॉग पर शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया कि वो सुबह 9 से 5 इस शो की नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे है। इस दौरान वो अपना लंच भी कार में हर कर रहे हैं। अमिताभ ने लिखा- ‘निकले थे काम पे अपनी गाड़ी से, रूप स्वरूप हुआ लोगों की जिम्मेदारी से। खेल होने जा रहा है नये सीजन का, स्नेह प्यार बना रहे Ef परिवार का।’ लंच टाइम पर देखते हैं IPL मैचसेट पर ही अपनी दिनचर्या का जिक्र करते हुए अमिताभ ने यह भी बताया कि वो लंच टाइम में आईपीएल मैच देखते हैं और मैच के हिसाब से अपना वर्क टाइम एजस्ट भी कर लेते हैं। ब्लॉग में बिग बी ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब मैच वाले दिन का बिल्कुल अलग अनुभव हुआ करता था। बताते चलें कि केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू होंगे। फिलहाल मेकर्स ने यह अनाउंस नहीं किया कि यह शो कब शुरू होगा। ‘कल्कि’ में अश्चत्थामा के रोल में दिखेंगे वर्कफ्रंट पर अमिताभ की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज किया है। 1 मिनट के इस टीजर में अमिताभ, गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह कई भाषाओं में इस साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 5:45 am

घोड़े की आवाज निकालने के लिए नारियल का यूज:बारिश के साउंड के लिए शक्कर का इस्तेमाल; क्या है फिल्मों में यूज होने वाला फोली साउंड?

फिल्मों के बैकग्राउंड साउंड को रियलिस्टिक बनाने के पीछे के आर्ट को फोली साउंड आर्ट कहते हैं। आप फिल्मों में बिजली गरजने, बंदूक चलने, बारिश होने और गाड़ियों के एक्सीडेंट की आवाज तो सुनते होंगे। यह साउंड एक छोटे से कबाड़ खाने की तरह दिखने वाले कमरे में तैयार होती है। जो इन साउंड्स को डेवलप करते हैं, उन्हें फोली आर्टिस्ट कहते हैं। इसके लिए ये आस-पास की वस्तुएं जैसे चावल, शक्कर, कागज, शीशे, सैंडल, जूते, छाते और लकड़ियों का यूज करते हैं। फोली आर्टिस्ट का काम बहुत क्रिएटिव होता है। फिल्मों में बारिश का साउंड निकालने के लिए ये फोली आर्टिस्ट शक्कर या चावल के दानों का प्रयोग करते हैं। उन्हें छाते पर गिराते हैं, जिससे कि बारिश की साउंड डेवलप होती है। फोली आर्टिस्ट काम कैसे करते हैं। साउंड निकालने के लिए ये किस घरेलू चीजों का प्रयोग करते हैं। रील टु रियल के नए एपिसोड में हमने इन्हीं पॉइंट्स पर बात की है। इसके लिए दैनिक भास्कर की टीम मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित आराधना साउंड स्टूडियो पहुंची। वहां सैकड़ों फिल्मों में फोली और सिंक साउंड का काम कर चुके तीन साउंड इंजीनियर राजेंद्र गुप्ता, करनैल सिंह और सज्जन चौधरी मौजूद थे। पहले की फिल्मों में ओरिजिनल साउंड ही यूज होते थे, टेक्नोलॉजी बेहतर हुई तो डबिंग की शुरुआत हुईशुरुआती समय में ओरिजिनल साउंड ही फिल्म में यूज कर लिए जाते थे। मतलब कि ऑन स्पॉट शूटिंग के दौरान निकली आवाज ही फिल्मों में यूज की जाती थी। उनकी अलग से डबिंग नहीं कराई जाती थी। उस वक्त तक ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं थी कि साउंड को फिल्टर किया जा सके। धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बेहतर हुई तो डबिंग की शुरुआत हुई। डबिंग के बाद फोली साउंड की शुरुआत हुई। फिल्मों के बैकग्राउंड में होने वाली एक्टिविटी का भी अलग से साउंड निकाले जाने लगा। ऐसे में सीन्स पहले की तुलना में ओरिजिनल लगने लगे। फोली आर्टिस्ट कौन होते हैं और इनका काम क्या है, यह समझिएफिल्मों के बैकग्राउंड में यूज होने वाले सारी आवाजें जैसे शीशे का टूटना, दौड़ना, किसी को मुक्का मारना, घोड़े-हाथियों की आवाज, ये सारी एक खास तकनीक से निकाली जाती है। ये नेचुरल नहीं होती, बल्कि फोली साउंड की मदद से निकाली जाती है। इस पर काम करने वाले व्यक्ति को फोली आर्टिस्ट कहते हैं। फिल्मों में यूज होने वाली अधिकतर चीजें नकली होती हैं। मान लीजिए, एक्शन सीक्वेंस के दौरान कोई एक्टर दीवार से टकराता है। अब जाहिर तौर पर वो दीवार असली तो होती नहीं है। सीक्वेंस असली लगे, इसके लिए दीवार से टकराने के दौरान का साउंड इफेक्ट निकाला जाता है। यह काम फोली आर्टिस्ट करता है। एक्टर जूते कैसे पहन रहा है, यह भी फोली आर्टिस्ट को ध्यान देना पड़ता हैफोली आर्टिस्ट का काम बहुत चैलेंजिंग और क्रिएटिव होता है। फोली आर्टिस्ट को यह तक ध्यान देना होता है कि एक्टर सीन में किस तरह का जूता पहन रहा है। अगर लेदर का जूता है, फिर उसकी अलग आवाज निकलेगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स शूज, सैंडल और चप्पल है तो साउंड बदलती जाएगी। इसके अलावा जमीन की सतह कैसी है, इस पर ध्यान देना होता है। मतलब एक्टर फर्श, सड़क या पहाड़ी इलाके में चल रहा है तो इसका भी अलग साउंड निकालना होता है। इसके लिए फोली आर्टिस्ट के पास हर तरह के जूते और चप्पल उपलब्ध रहते हैं। करनैल सिंह और सज्जन चौधरी ने बताया कि अगर थप्पड़ का साउंड निकालना है, तो एक जोड़ी लेडीज चप्पलों को एक दूसरे से खूब तेज टकराएं। इससे थप्पड़ की आवाज बिल्कुल ओरिजिनल की तरह निकलती है। बारिश की आवाज निकालने के लिए चावल और शक्कर का यूज होता हैफिल्मों में बारिश की आवाज डालने के लिए चावल, शक्कर और एक छाते का यूज किया जाता है। एक फोली आर्टिस्ट दोनों हाथ में चावल या शक्कर को लेकर छाते पर गिराता है। इससे बिल्कुल वैसी ही आवाज निकलती है, जैसे बारिश हो रही हो। अगर हल्की बारिश का सीक्वेंस है तो चावल या शक्कर की मात्रा को कम रखा जाता है, साथ ही उसे छाते पर धीरे-धीरे गिराया जाता है। वहीं अगर तेज बारिश का साउंड लगाना है तो चावल या शक्कर के मोटे दाने को पूरा मुट्ठी भर लेकर छाते पर गिराया जाता है। ओरिजिनल गन शॉट और कार के साउंड को पहले से रिकॉर्ड करके रखा जाता हैहम फिल्मों में अक्सर गोली चलने की आवाज सुनते हैं। ये साउंड कैसे निकाली जाती है? जवाब में राजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'दरअसल इसके लिए पहले से एक लाइब्रेरी बनाकर रखी जाती है। इस लाइब्रेरी में दुनिया की हर किस्म की बंदूकों की आवाज पहले से रिकॉर्ड करके रखी जाती है। जाहिर तौर पर AK-47, पिस्टल और रिवॉल्वर, इन तीनों की फायरिंग करते वक्त अलग-अलग साउंड निकलती है। शूटिंग के वक्त डमी गन शॉट दिखाए जाते हैं। मतलब इसमें निकलने वाला साउंड फिल्मों में यूज नहीं होता। उस पर्टिकुलर सीन में जो गन यूज हुआ है, लाइब्रेरी से उसी गन का साउंड सीन के अनुसार मिक्स करते हैं।' फिल्म में यूज होने वाले कार का मॉडल सर्च कर उसकी आवाज रिकॉर्ड की जाती हैयही बात कार वाले सीक्वेंस में भी लागू होती है। सीक्वेंस में जिस कार का यूज होता है, उसी का ओरिजिनल साउंड डबिंग के वक्त लगा दिया जाता है। मान लीजिए, किसी सीन में मर्सिडीज कार को दिखाना है। अब साउंड इंजीनियर उस कार का मॉडल सर्च करेगा। फिर उस कार का ओरिजिनल साउंड रिकॉर्ड करके सीन के बैकग्राउंड में लगाएगा। फिल्म शोले के एक सीन में हेमा मालिनी डाकुओं से बचने के लिए तांगा चलाकर भागती हैं। उस सीन में तांगे से जो आवाज निकलती है, उसे करनैल सिंह और सज्जन सिंह ने अपने स्टूडियो में बैठकर तैयार किया था। वॉलेट यानी पर्स और कागज का यूज करके कबूतर के फड़फड़ाने की आवाज निकाली जाती हैकिसी सीन में अगर कबूतर उड़ रहे हैं तो उनके फड़फड़ाने की आवाज कैसे निकलेगी। करनैल सिंह ने कहा, 'हम लेदर का वॉलेट लेंगे। वॉलेट के बीच में एक कागज रखेंगे। फिर वॉलेट को खूब जल्दी-जल्दी खोलेंगे और बंद करेंगे। इसकी आवाज ऐसी निकलेगी कि लगेगा कबूतर फड़फड़ा रहे हैं।' साउंड इंजीनियर्स के लिए एक्टर्स के हाव भाव को परखना सबसे जरूरीएक साउंड इंजीनियर के लिए कौन सी बात ध्यान रखनी सबसे जरूरी है। जवाब में करनैल सिंह ने कहा, ‘हमें सीन्स और आर्टिस्ट का इमोशन समझना पड़ता है। सीक्वेंस में आर्टिस्ट कैसे बिहेव कर रहा है, कैसे रिएक्ट कर रहा है, उसकी एक्टिविटी कैसी है, ये सारी चीजें ध्यान देनी पड़ती है। मान लीजिए, किसी सीक्वेंस में एक्टर गुस्से में है तो वो पानी पीकर गिलास को मेज पर तेजी से पटकेगा। ऐसे में हमें गिलास रखने का साउंड हल्का तेज निकालना पड़ेगा। वहीं अगर एक्टर नॉर्मल बिहेव कर रहा है, तो उसी हिसाब से स्लो साउंड निकालना पड़ेगा। कुल मिलाकर साउंड इंजीनियर्स को फिल्म में एक्टर्स के हाव भाव को परखना सबसे जरूरी हो जाता है।' रील टु रियल की ये स्टोरीज भी पढ़ें.. मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स की आवाज अरविंद मेहरा:इन्हें डबिंग की दुनिया का अमिताभ बच्चन कहते हैं आपने डिस्कवरी पर आने वाला शो मैन वर्सेज वाइल्ड तो जरूर देखा होगा। भारत में इस शो की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हालांकि इस शो को लोकप्रिय बनाने वाले शख्स के बारे में आपको शायद ही पता हो। ये शख्स हैं अरविंद मेहरा। इन्होंने ही शुरुआती दौर में बेयर ग्रिल्स की आवाज को हिंदी में डब किया था। अरविंद मेहरा तकरीबन 45 साल से वॉयस ओवर और डबिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। इन्हें कुछ लोग डबिंग की दुनिया का अमिताभ बच्चन भी कहते हैं। पूरी खबर पढ़ें.. साउथ सिनेमा की डबिंग कर घर-घर पहुंचाया; मनीष शाह की गोल्डमाइंस फिल्म्स की वैल्यू ₹6000 करोड़ आपने कभी सोचा है कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनी फिल्मों को हिंदी ऑडियंस तक कौन पहुंचा रहा है? हम बताते हैं...वो शख्स हैं गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष शाह। मनीष शाह साउथ की 80% फिल्मों को हिंदी में डब करके यहां की ऑडियंस तक पहुंचाते हैं। मनीष शाह ने इसकी शुरुआत 2007 में नागार्जुन की फिल्म 'मास' से की थी। इस फिल्म को उन्होंने हिंदी में डब कराया और इसका नाम 'मेरी जंग- वन मैन आर्मी' रखा। यह फिल्म टेलीविजन पर बहुत बड़ी हिट हुई। आज भी टीवी पर यह मूवी आती रहती है। पूरी खबर पढ़ें..

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 5:12 am

कभी रियालिटी शो से दिखा दिया था बाहर का रास्ता, फिर मेहनत से पलटी कायनात

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स में टॉप पर गिने जाते हैं. अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले अरिजीत सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैन्स समेत बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 2:01 am

​​​​​​​Kalki 2898 AD में अश्वत्थामा बनने के लिए Amitabh Bachchan ने वसूल ली मोटी रकम, बिग बी की फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश

​​​​​​​Kalki 2898 AD में अश्वत्थामा बनने के लिए Amitabh Bachchan ने वसूल ली मोटी रकम, बिग बी की फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 10:00 pm

IND-PAK 1971 वॉर पर फरहान अख्तर ने खेला दांव, 'ऑपरेशन ट्राइटेंड' में दिखाएंगे इंडियन नेवी की गाथा

Operation Trident Movie निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की जोड़ी हिंदी सिनेमा में डॉन और फुकरे जैसी कई शानदार मूवीज पहले ही बना चुकी है। लेकिन इस बार इनके एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बनने जा रही है जिसका टाइटल आज लॉन्च कर दिया है। फिल्म का नाम ऑपरेशन ट्राइटेंड है जो इंडियन नेवी की बहादुरी की गाथा होगी।

जागरण 24 Apr 2024 9:10 pm

मह‍िला सिंगर पर कैमरामैन का आरोप- चलती गाड़ी में हुई इंटीमेट, मुझे कहा ये सब देखा...

लॉस एंजलिस के सुप्रीम कोर्ट में शख्स ने मेगन पीट (सिंगर का असली नाम), मेगनदी स्टैलियन एंटरटेनमेंट इंक, हिट गर्ल टूरिंग, एलएलसी और रॉक नेशन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. दायर किए गए केस के मुताबिक, मेगन ने अपने कैमरामैन को फोर्स किया था कि वो चलती गाड़ी में उन्हें सेक्स करते देखे.

आज तक 24 Apr 2024 9:00 pm

दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाने पहुंचीं करीना कपूर:अभिषेक के साथ बिग बी भी दिखे; एयरपोर्ट पर नजर आईं रश्मिका मंदाना

करीना कपूर खान बुधवार शाम दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई के खार एरिया में खार जिमखाना पहुंचीं। वहां दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर रनिंग कॉम्पिटिशन रखा गया था। करीना कपूर ने वहां पहुंचकर विनर को अवॉर्ड भी दिया। इस मौके पर उनके साथ सोशल वर्कर निखिल रूपारेल भी मौजूद थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शहर में स्पॉट हुए। रश्मिका मंदाना भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक नजर सेलेब्स स्पॉटेड पर..करीना कपूर कैजुअल आउटफिट में खार जिमखाना पहुंचीं। उन्होंने दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाया और उनसे काफी देर बातचीत भी की। हालिया काम पर बात करें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी नजर आईं। अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक बच्चन के साथ सिटी में स्पॉट हुए। हमेशा की तरह उन्होंने सफेद कुर्ता और शॉल लगाया हुआ था। रश्मिका मंदाना भी कूल और कंफर्टेबल अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। वो अब जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा-2 में नजर आने वाली हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:34 pm

Varun Dhawan के बर्थडे पर मेकर्स ने रिलीज़ किया Baby John का धांसू पोस्टर, एक्टर इंटेंस अवतार देख फैन्स के उड़े होश

Varun Dhawan के बर्थडे पर मेकर्स ने रिलीज़ कियाBaby John का धांसू पोस्टर, एक्टर इंटेंस अवतार देख फैन्स के उड़े होश

समाचार नामा 24 Apr 2024 8:30 pm

48 सा की Ameesha Patel का ऐसा बोल्ड अवतार देख फैंस के उड़े होश, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा एक्ट्रेस का हॉट वीडियो

48 सा की Ameesha Patel का ऐसा बोल्ड अवतार देख फैंस के उड़े होश, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा एक्ट्रेस का हॉट वीडियो

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 8:00 pm

इस एक्टर के साथ फिल्में करने की Zeenat Aman की है तमन्ना, साउथ इंडस्ट्री से रखता है नाता

Zeenat Aman हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस में शुमार हैं। अपने समय में फैंस के दिलों पर राज करने वालीं जीनत अमान अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से जीनत का नाम चर्चा में बना रहता है। लेकिन क्या आपको मालूम हो कि जीनत इस समय में किस सुपरस्टार के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

जागरण 24 Apr 2024 7:09 pm

इस बार Salman Khan के शो Bigg Boss Ott 3 में लगेगा 'वड़ा पाव' और 'चाय' का स्टॉल, शो में होगी इस वायरल मंडली की एंट्री

इस बार Salman Khan के शोBigg Boss Ott 3 में लगेगा 'वड़ा पाव' और 'चाय' का स्टॉल, शो में होगी इसवायरल मंडली की एंट्री

समाचार नामा 24 Apr 2024 7:00 pm

'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों की खटिया खड़ी करने आये Bhaiyya Ji, मनोज बाजपेयी की फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज़

'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों की खटिया खड़ी करने आये Bhaiyya Ji,मनोज बाजपेयी की फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज़

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 7:00 pm

'एनिमल' सक्सेस देखकर कन्फ्यूज विशाल भारद्वाज, बोले- लोग ऐसी फि‍ल्म देखना चाहते हैं?

जनता से लेकर क्रिटिक्स तक, 900 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 'एनिमल' के कंटेंट को लेंस से परख चुके हैं. मगर इसने फिल्म डायरेक्टर्स तक को कन्फ्यूज कर दिया है. विशाल भारद्वाज तय नहीं कर पा रहे कि रणबीर कपूर की ये फिल्म देखकर उन्हें लगा कैसा.

आज तक 24 Apr 2024 6:50 pm

Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur की 'द फैमिली स्टार' इस तारीख को ओटीटी पर आएगी

प्राइम वीडियो ने आज तेलुगु रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म, द फैमिली स्टार के वैश्विक स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित है। दिल राजू और शिरीष ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले फिल्म का सह-निर्माण किया है। यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 26 अप्रैल से तेलुगु और तमिल में स्ट्रीम होगी, इसके बाद मलयालम और कन्नड़ में डब होगी। इसे भी पढ़ें: Video | रेखा के साथ शेखर सुमन कर चुके है बेहद intimate Scene! 'एक्ट्रेस ने मुझे कभी भी छूने से मना नहीं किया', अभिनेता ने सालों बाद किया खुलासा फैमिली स्टार गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक समर्पित पारिवारिक व्यक्ति है जो महानता हासिल करने की इच्छा रखता है लेकिन उसे एक विस्तारित संयुक्त परिवार का समर्थन करने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है। एक दिन उसके जीवन में एक सुखद मोड़ आता है जब एक करिश्माई नई किरायेदार, इंदु (मृणाल ठाकुर) उसके घर और जीवन में प्रवेश करती है। जैसे ही चिंगारियां उड़ने लगती हैं, गोवर्धन और इंदु के बीच एक अप्रत्याशित प्रेम कहानी विकसित होती है, वे असंख्य स्थितियों, लोगों और मुद्दों से निपटने के लिए मजबूर हो जाते हैं जो उनके रिश्ते में कठिनाइयां पैदा करते रहते हैं। जब इंदु के बारे में एक चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन उन्हें अलग करने की धमकी देता है, तो भाग्य उन्हें एक साथ काम करने और न केवल उसके अतीत बल्कि अप्रत्याशित परिस्थितियों की एक श्रृंखला पर काबू पाने का मौका देता है। क्या वे एक-दूसरे के पास वापस आने का रास्ता खोज लेंगे और क्या प्यार कायम रहेगा? यह प्रश्न द फ़ैमिली स्टार का सार है। इसे भी पढ़ें: काला जादू- टोना-टोटका करने का Kangana Ranaut पर आरोप लगाने के बाद अब एक्ट्रेस के बारे Adhyayan Suman क्या सोचते है? काम के मोर्चे पर वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा आखिरी बार मृणाल ठाकुर के साथ 'द फैमिली स्टार' में नजर आए थे। अब देवरकोंडा अगली बार 'वीडी 12' में नजर आएंगे। खबरें हैं कि वह इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभा सकते हैं. इसके अलावा, विजय के मैनेजर को केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के साथ भी देखा गया। इसलिए, यह संभव है कि नील अपने अगले निर्देशन के लिए विजय को साइन करना चाहें। दूसरी ओर, मृणाल अगली बार विश्वंभरा में नजर आएंगी। फिल्म में चिरंजीवी और तृषा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की घोषणा भले ही 2023 में की गई हो लेकिन यह अगले साल रिलीज होगी।

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 6:37 pm

चक दे फ‍िल्म में थीं 16 लड़कियां, कब किसे होंगे पीरियड्स इसकी खबर रखते थे मेकर्स, वजह कर देगी हैरान

चक दे इंडिया फिल्म फेम विद्या मालवडे ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में शूट के दौरान यशराज ने सभी एक्ट्रेसेज का ध्यान रखा था. उन्होंने स्पेशली एक स्टाफ को हायर किया था जो सभी के पीरियड्स डेट को ट्रैक करें ताकि हम पर कोई प्रेशर ना पड़े.

आज तक 24 Apr 2024 6:33 pm

एक्ट्रेस ने पति से दूसरी बार रचाई शादी

'कैसी ये यारियां' फेम टीवी एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो (Krissann Barretto) इस समय काफी हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस ने पति नाथन करमचंदानी संग फिर से शादी की है.

आज तक 24 Apr 2024 6:32 pm

काला जादू- टोना-टोटका करने का Kangana Ranaut पर आरोप लगाने के बाद अब एक्ट्रेस के बारे Adhyayan Suman क्या सोचते है?

शेखर सुमन के बेटे अभिनेता अध्ययन सुमन ने हाल ही में कंगना रनौत के साथ अपने पुराने रिश्ते के बारे में खुलासा किया। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में, सुमन ने कहा कि वह अपने अतीत को 'भूल' गए हैं और उसे 'बड़े पैमाने पर बंद' कर दिया है। 'हीरामंडी' अभिनेता ने कहा, मैं उस व्यक्ति के बारे में चर्चा या बात नहीं करना चाहता, जिसका आप जिक्र कर रहे हैं क्योंकि मैं अतीत को भूल गया हूं। अगर आप पूछ रहे हैं, तो मैं आपको जवाब दे रहा हूं, लेकिन मैंने दे दिया है। यह तब की बात है जब मैं 20 साल का था। मैं अब 36 साल का हूं।'' इसे भी पढ़ें: Video | रेखा के साथ शेखर सुमन कर चुके है बेहद intimate Scene! 'एक्ट्रेस ने मुझे कभी भी छूने से मना नहीं किया', अभिनेता ने सालों बाद किया खुलासा इसी इंटरव्यू के दौरान उनके पिता शेखर सुमन से भी यही सवाल पूछा गया था। शेखर ने भी टिप्पणी की कि वे अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। शेखर ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा। जले और विघटित पन्नों को पकड़कर रखना मूर्खता का कार्य होगा। वे समाप्त हो गए, पूरा इतिहास समाप्त हो गया। उनके बारे में बात करना, उन्हें दोहराना बेकार है। वह एक अलग युग था जब आप छोटे थे। ऐसा हुआ था, और आप आगे बढ़ गए। जीवन आगे बढ़ गया है, लोग आगे बढ़ गए हैं, दुनिया आगे बढ़ गई है। जब सिद्धार्थ ने अध्ययन से पूछा कि क्या वह प्यार में बदकिस्मत हैं, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, एक कलाकार के तौर पर मैं वास्तव में महसूस करता हूं, मैंने बहुत कुछ वहां से सीखा है भावनात्मक रूप से अपनी जिंदगी में। साथ ही उन्होंने अपनी शादी का प्लान भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि वह अगले दो साल में शादी करना चाहेंगे। इसे भी पढ़ें: Kalki 2989 Star Cast Fees | 6 साल से फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी डिमांड में प्रभास, अमिताभ बच्चन से 733 प्रतिशत ज्यादा कर रहे हैं चार्ज? जानें अन्य किरदारों की फीस बता दें, अध्ययन और कंगना को मोहित सूरी की फिल्म 'राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इस बीच, काम के मामले में, अध्ययन जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में दिखाई देंगे। नेटफ्लिक्स सीरीज़ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और ताहा शाह भी हैं। यह 1 मई से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी।

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 6:29 pm

Video | रेखा के साथ शेखर सुमन कर चुके है बेहद intimate Scene! 'एक्ट्रेस ने मुझे कभी भी छूने से मना नहीं किया', अभिनेता ने सालों बाद किया खुलासा

अभिनेता शेखर सुमन ने 1984 में रेखा के साथ कामुक नाटक 'उत्सव' से अभिनय की शुरुआत की। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने अंतरंग दृश्यों के दौरान रेखा की व्यावसायिकता को याद किया, इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे उन्होंने उन्हें कुछ स्थानों पर छूने से मना नहीं किया था। 'उत्सव' का निर्देशन गिरीश कर्नाड ने किया था और इसका निर्माण शशि कपूर ने किया था। यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, सुमन ने 'उत्सव' की शूटिंग दोबारा देखी और रेखा के स्टारडम के बावजूद उनके आचरण की प्रशंसा की। सुमन ने कहा, उन्होंने अन्य अभिनेत्रियों के विपरीत, मुझे कभी भी कुछ स्थानों पर छूने या उन दृश्यों में कुछ भी कहने से मना नहीं किया। वह पूरी तरह से पेशेवर थीं। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। सुमन ने फिल्म के सेट का एक किस्सा भी शेयर किया। फिल्मांकन के पहले दिन 'बड़े पैमाने पर आयकर छापे' का सामना करने के बावजूद, रेखा परियोजना के लिए प्रतिबद्ध रहीं। उन्होंने कहा, मैं उनसे (रेखा) से अधिक पेशेवर अभिनेता कभी नहीं मिली। मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन उनके यहां बड़े पैमाने पर आयकर छापा पड़ा था। कोई भी अन्य अभिनेता अपना बैग पैक करके चला गया होता। उन्होंने कहा, 'चलो वे अपना काम करें, मैं वहीं रहूंगी और मैं अपना काम करूंगी। इसे भी पढ़ें: Kalki 2989 Star Cast Fees | 6 साल से फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी डिमांड में प्रभास, अमिताभ बच्चन से 733 प्रतिशत ज्यादा कर रहे हैं चार्ज? जानें अन्य किरदारों की फीस एक सफल अवसर प्रदान करने के लिए दिवंगत शशि कपूर का आभार व्यक्त करते हुए, 61 वर्षीय अभिनेता ने कहा, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी नवागंतुक के लिए शायद सबसे अभूतपूर्व ब्रेक था। 15 दिनों में, मैं मैंने अभी तक अपना सूटकेस भी नहीं खोला था और दो महीने में मैं रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं हमेशा शशि कपूर, गिरीश कर्नाड, रेखा, इन सभी का आभारी रहूंगा। इसे भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show| Aamir Khan को भी अब लाइफ में हो जाना चाहिए सेटल! कपिल शर्मा ने एक्टर के संग किया मजाक, ये देखें रिएक्शन हालाँकि, प्रमुख अभिनेताओं के साथ अभिनय करने के बावजूद, शेखर सुमन का फ़िल्मी करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया। उन्होंने टेलीविज़न की ओर रुख किया और अपने टॉक शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' से व्यापक पहचान हासिल की। उन्होंने लोकप्रिय शो 'देख भाई देख' सहित कई सिटकॉम में भी अभिनय किया। वह अगली बार संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आएंगे।

प्रभासाक्षी 24 Apr 2024 6:17 pm

Khatron Ke Khiladi 14 का हिस्सा बना TV इंडस्ट्री का ये पॉपुलर एक्टर, पहले ठुकरा चुका है Rohit Shetty के शो का ऑफ़र

Khatron Ke Khiladi 14 का हिस्सा बना TV इंडस्ट्री का ये पॉपुलर एक्टर, पहले ठुकरा चुका है Rohit Shetty के शो का ऑफ़र

समाचार नामा 24 Apr 2024 6:03 pm

Madhuri Dixit के कारण Manisha Koirala ने लिया था इतना बड़ा फैसला, 'हीरामंडी' एक्ट्रेस को आज तक है इस बात का पछतावा

रोमांटिक फिल्मों की बात जब भी होती है तो यश चोपड़ा की दिल तो पागल है का जिक्र जरूर होता है। 90 के दशक की इस मूवी का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। शाह रुख खान माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर ये फिल्म आज भी देखना लोग पसंद करते हैं। एक बार फिर ये मूवी ट्रेंड में आ गई है।

जागरण 24 Apr 2024 5:50 pm