डिजिटल समाचार स्रोत

ओमान को पीटकर एशिया कप के सेमीफाइनल मे पहुंचा भारत, वैभव सूर्यवंशी नहीं इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा

Asia Cup Rising Stars 2025:एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मेंभारत ए ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मंगलवार को ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली है.

ज़ी न्यूज़ 19 Nov 2025 7:42 am

World Cup 2023: 19 नवंबर का वो दर्द... जब रोहित के साथ रोया पूरा भारत, हिटमैन ने पत्नी से जो कहा, जान हो जाएंगे इमोशनल

World Cup 2023 Final, 19th November:19 नवंबर 2023 की रात जब अहमदाबाद के मैदान से रोहित शर्मा मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो वर्ल्ड कप की तमाम यादें भी उनके साथ जा रही थी. आंखें नम थी. वो आंसू छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कितनी देर? आखिरकार आंसू टपके और पूरे भारत का दिल भर आया.

ज़ी न्यूज़ 19 Nov 2025 6:44 am

बचपन में पैर कटे, जिम में उठाया 140Kg वेट:पैरालिंपिक में मेडल जीतना सपना; बहनों की पढ़ाई के लिए लुधियाना में शॉप पर काम करते अमनदीप

पंजाब के लुधियाना के रहने वाले अमनदीप सिंह पैरा गेम्स में एक उभरता सितारा हैं। एक सड़क हादसे में अपने दोनों पैर गंवाने के बाद भी अमनदीप नेशनल स्तर पर पैरा गेम्स में फाइनल तक अपनी जगह बना चुके हैं। अमनदीप के थाई के नीचे पैर नहीं है, मगर अपने हौसले और जज्बे से एक के बाद एक नए-नए गेम्स ट्राई करते रहते हैं। अमनदीप सिंह के 4 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैर कट गए थे। बिना किसी कोचिंग के अमनदीप सिंह नेशनल तक का सफर कर चुके हैं। गेम्स के साथ अमनदीप जिम में भी खूब पसीना बहाते हैं। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में अमनदीप ने बताया कि शॉटपुट और वेटलिफ्टिंग के लिए जिम को काफी टाइम देते हैं। जिम में 140 किलोग्राम तक वेट उठाते हैं। जिम में एक्सरसाइज करने में भी अमन इतने परफेक्ट हो गए हैं कि जिम में नए लोगों को विभिन्न टेक्निकल जानकारी देते रहते हैं। जिम में आया तो लोग देखते थे ये क्या करेगाअमनदीप सिंह ने बताया कि वह गेम्स से बेहद प्यार करते हैं। करीब 2 साल पहले उन्होंने जिम ज्वाइन किया था। तब लोग कहते थे कि ये क्या जिम करेगा। कैसे एक्सरसाइज करेगा? अमनदीप ने कहा कि शुरुआत में तो कुछ परेशानी आई, लेकिन धीरे-धीरे ये चीजें रूटीन में शामिल हो गई। जिम स्टेशन पर खुद को एडजस्ट करना सबसे बड़ी चुनौती थी। इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक की बाल्टी तक का सहारा लिया। अमनदीप ने हार्ड प्रैक्टिस के बाद बैंच प्रेस लगाने में भी महारत हासिल कर ली। अब वे आम लोगों से ज्यादा बैंच प्रेस लगाते हैं। कुछ दिन पहले उन्हें इंजरी भी हुई। अब उसका इलाज करवा रहे हैं। अमनदीप ने कहा कि उनका टारगेट पैरालिंपिक में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। अब पढ़िए एक्सीडेंट से लेकर गेम्स तक की कहानी... वेट लिफ्टिंग और शॉटपुट के लिए कर रहे जिमअमनदीप सिंह कहते हैं कि शॉटपुट के लिए भुजाओं का मजबूत होना जरूरी हे। भुजाएं मजबूत करने के लिए ही उन्होंने जिम करना शुरू किया। अभी मौसी की मोबाइल शॉप में काम करते हैं। दुकान के काम से समय निकालकर प्रेक्टिस भी करते हैं।बहनों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहेअमनदीप ने बताया कि उसकी दो बहनें हैं। उनकी पढ़ाई और शादी का जिम्मा भी उन्हें ही उठाना है। एक बहन नर्सिंग की पढ़ाई की है, दूसरी अभी अभी ग्रेजुएशन कर रही है। उनकी पढ़ाई के बाद शादी का जिम्मा भी उन्हीं के ऊपर है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:00 am

ब्रैडमैन के तूफान में फीका पड़ा था इंग्लैंड का प्लान, 388 रन ठोक निकाला था दम, इतिहास में दर्ज है ये 'महाजंग'

The Ashes: एशेज सीरीज का इतिहास काफी लंबा रहा है. भारत बनाम पाकिस्तान जैसी जीत की जिद लेकर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें मैदान में उतरती हैं. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है, लेकिन इंग्लैंड ने जब भी जीत दर्ज की तो वह ऐतिहासिक साबित हुई. ऐसी ही एक इंग्लैंड की जीत बॉडीलाइन सीरीज के नाम से जानी जाती है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 11:55 pm

भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा:ओमान को 6 विकेट से हराया; हर्ष दुबे ने फिफ्टी लगाई, एक विकेट भी लिया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। टीम ने दोहा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। हर्ष दुबे ने नाबाद फिफ्टी लगाने के साथ एक विकेट भी लिया। इंडिया-ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम से वसीम अली ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। भारत से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। 136 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रन बनाए। आर्यन बिष्ट को एक विकेट मिला। ओमान ओपनर्स ने 37 रन जोड़े पहले बल्लेबाजी कर रही ओमान टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 37 रन की साझेदारी की। कप्तान हम्माद मिर्जा 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से पारी में 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। हम्माद को विजयकुमार वैशाख ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच कराया। करन सोनवाले 19 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर सुयस शर्मा ने LBW किया। नारायण साईशिव 14 बॉल पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें नमन धीर ने नेहल वधेरा के हाथों कैच कराया। आर्यन बिष्ट को 4 रन पर हर्ष दुबे ने LBW किया। जिकरिया इस्लाम लगातार दूसरे मैच में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें सुयश शर्मा ने लेग स्लिप पर नमन धीर के कैच पर आउट किया। वसीम अली की नाबाद फिफ्टी ओमान के लिए दूसरे विकेट के बाद बैटिंग करने उतरे वसीम अली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टी-20 में पहली फिफ्टी लगाते हुए 45 बॉल पर 54 रन बनाए। अली ने 120 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और एक सिक्स भी लगाया। भारत की तरफ गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले। हर्ष दुबे, विजयकुमार वैशाख और नमन धीर को एक-एक विकेट मिला। वैभव 12 रन बनाकर आउट पिछले 2 मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी 13 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जय ओडेदरा ने आर्यन बिष्ट के कैच पर पवेलियन भेजा। ओपनर प्रियांश आर्या भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके भी लगाए। प्रियांश को शफीक जैन ने मुजाहिर रजा के हाथों कैच कराया। पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेले। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स की मदद से 19 बॉल पर 30 रन की पारी खेली। नमन को समय श्रीवास्तव ने पवेलियन भेजा। हर्ष-नेहल की मैच विनिंग पार्टनरशिप नमन के आउट होने के बाद टीम ने ऑलराउंडर हर्ष दुबे को बैटिंग में प्रमोट किया। हर्ष ने नेहल वधेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 52 बॉल पर 66 रन की साझेदारी करके मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। हर्ष ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 बॉल पर 53 रन बनाए। 120.45 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हर्ष ने पारी में 7 चौके और एक सिक्स भी लगाया। वधेरा 24 बॉल पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पारी में एक सिक्स भी लगाया। नेहल को आर्यन बिष्ट ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जितेश शर्मा ने आर्यन की बॉल पर चौका लगाकर मैच जिता दिया। ओमान से जय ओडेदरा, शफीक जैन, समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने एक-एक विकेट लिए।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:43 pm

जूनियर सहवाग का तहलका... IPL ऑक्शन से पहले दिखाई बल्ले की धमक, बिन शतक गेंदबाजों में भरा खौफ

IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. 15 नवंबर को सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. अब मिनी ऑक्शन में ये टीमें नए खिलाड़ियों पर दांव खेलती नजर आएंगी. आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग बल्ले की धमक से सभी का ध्यान खींच लिया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 11:41 pm

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें.. अफ्रीका ने बुलाया खूंखार गेंदबाज, रफ्तार से देता है मात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया के पास लाज बचाने के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. लेकिन अफ्रीका ने ऐसा दांव खेला है कि मेजबानों की टेंशन डबल हो गई होगी.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 10:44 pm

ट्राई सीरीज- जिम्बाब्वे से आखिरी ओवर में जीत पाया पाकिस्तान:बाबर शून्य पर आउट; नवाज ने चौके से जिताया, 2 विकेट भी लिए

ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से जीतने के लिए आखिरी ओवर में जाना पड़ा। टीम ने 148 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया। बाबर आजम शून्य पर LBW आउट हो गए। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने चौका लगाकर जीत दिलाई। उन्होंने 2 विकेट भी लिए। मंगलवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम से ओपनर ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान 44 और उस्मान खान के नाबाद 37 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान पहली बार टी-20 ट्राई सीरीज की मेजबानी कर रहा है, जिसमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम भी शामिल हैं। दूसरा मैच 20 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे की शानदार शुरुआत, मिडिल ओवर्स में विकेट गिरे जिम्बाब्वे के ओपनर्स ब्रायन बेनेट और तदिवनाशे मरुमानी ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। दोनों ने 7.6 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मरुमानी को मोहम्मद नवाज ने शाहीन अफरीदी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 22 बॉल पर 30 रन बनाए। मरुमानी के आउट होने के बाद विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने 14 रन बनाए। उन्हें बाबर आजम ने रन आउट किया। रेयान बर्ल ने 8 रन बनाए। बेनेट फिफ्टी से चूके, रजा के 34 रन ओपनर ब्रायन बेनेट ने एक तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 8 चौके की मदद से 36 बॉल पर 49 रन बनाए। बेनेट को सईम अयूब ने अपनी ही बॉल पर कैच करके आउट किया। कप्तान सिकंदर रजा ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 141.67 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 34 रन बनाए। पारी में 3 चौके और एक सिक्स भी लगाया। पाकिस्तान से मोहम्मद नवाज के अलावा शाहीन शाह अफरीदी, सलमान मिर्जा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने 27 रन पर पहला विकेट गंवाया 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 27 रन पर गंवा दिया। साहिबजादा फरहान को 16 रन पर ब्रैड इवांस ने बोल्ड कर दिया। सईम अयूब ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 26 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्हें ग्रीम क्रीमर ने आउट किया। बाबर शून्य पर आउट हुए पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम मात्र 3 बाल खेलकर शून्य पर पवेलियन लौट गए। उन्हें ब्रैड इवांस ने LBW किया। कप्तान सलमान अली आगा भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट टीनोटेन्डा मापोसा ने चटकाया। फखर-उस्मान ने फिफ्टी पार्टनरशिप की 54 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद लेफ्ट हैंडर बैटर फखर जमान और उस्मान खान ने पांचवें विकेट के लिए 39 बॉल पर 61 रन जोड़े। दोनों ने टीम को प्रेशर सिचुएशन से बाहर निकाला। फखर जमान 32 बॉल पर 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। नवाज ने चौका लगाकर जिताया फखर के आउट होने के बाद नवाज बैटिंग करने आए। उन्होंने उस्मान खान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 20 बॉल पर 36 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। उस्मान खान ने 28 बॉल पर 37 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके भी लगाए। नवाज ने पारी के आखिरी ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर लगातार दो चौके लगाकर मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया। उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से 12 बॉल पर नाबाद 21 रन बनाए। पारी में 2 चौके और एक सिक्स भी लगाया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:40 pm

कौन है एशेज का 'किंग'... 12 शतक, 56 का औसत और रनों का अंबार, ब्रॉड ने भी डाले हथियार

The Ashes: क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक सीरीज एशेज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. फैंस इस रण को देखने के लिए बेताब हैं. इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज के बादशाह स्मिथ के बारे में खुलकर बात की. 11 बार स्मिथ का विकेट ले चुके ब्रॉड को आज भी उनकी वीकनेस का कोई आईडिया नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 10:13 pm

IPL की पहेली... वर्ल्ड क्रिकेट के 5 सूरमा कभी नहीं लगा पाए शतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाया नाम

IPL: आईपीएल, जिसे युवाओं की लीग कहा जाता है. आज के दौर में टी20 फॉर्मेट की इस लीग में शतक ठोकना बाएं हाथ का खेल बन गया है. एक सीजन में 4-5 शतक आम बात है. बड़ी बात है कि जो बल्लेबाज शतक ठोकते हैं उन्हें भी इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं. लेकिन हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के 5 ऐसे क्रिकेट के महारथियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बल्ले से आईपीएल में एक शतक भी नहीं निकला.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 9:10 pm

इंदौर की महिला बॉडी बिल्डर ने जीता गोल्ड मेडल:वंदना ने इंडोनेशिया में रचा इतिहास; 55+ कैटेगरी में पहला स्थान, भारत की इकलौती खिलाड़ी

प्रदेश की महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया में आयोजित 16वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 55+ प्लस कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। इस चैम्पियनशिप में दुनियाभर के टॉप बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया। इसमें वंदना इकलौती खिलाड़ी थी जिन्होंने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया। वंदना ने महिला बॉडी बिल्डिंग में भारत के लिए गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है। वंदना महिला बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला बॉडी बिल्डर बन गई हैं। यह चैम्पियनशिप 17 नवंबर को आयोजित की गई। घंटोंं की कड़ी मेहनत और अनुशासनवंदना का रोज सुबह जल्द उठना, घंटों की कड़ी ट्रेनिंग, चोटों से लड़ना और फिर भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ना उनके इस संकल्प ने उन्हें यह गौरव दिलाया। जीत को लेकर भावुक हुई वंदना ठाकुर ने फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जब मैं मंच पर गई तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी, तिरंगे के लिए जीतना। भारत का तिरंगा इस मंच पर लहराना है, यही मेरा लक्ष्य था। इसे सच करने के लिए जो भी करना पड़े, उसके लिए मैं तैयार थी। मैंने कई महीनों पहले से ही देश के लिए गोल्ड लाने की जिद के साथ तैयारी कर दी थी। वंदना ने कहा कि बचपन से अब तक के कठिन परिश्रम के बाद आज वो सपना पूरा हुआ है। उन्होंने अपनी कोच गीतांजली विश्वकर्मा को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आज उनके सहयोग से ही विश्व चैम्पियन हूं। इसके साथ अतुल मलिकराम सर, नेहा गौर और स्वामी रमेश सर का आभार जाताया। इसके पूर्व वंदना 2024 में एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर जीत चुकी है। इसके साथ ही नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीत चुकी है। वह इंदौर स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। ये खबर भी पढ़ें... विश्व मंच पर चमका MP का निशानेबाज भारतीय शूटिंग ने एक बार फिर दुनिया को अपना लोहा मनवाया है। मध्यप्रदेश के स्टार निशानेबाज और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने काहिरा (मिस्र) में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीता। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 8:47 pm

IND vs SA: टेम्बा बावुमा दोहरा देंगे पुराना इतिहास? 25 साल पहले सचिन की कप्तानी पर लगा था 'दाग', अब किसकी बारी?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में हफ्तेभर से भी कम समय बचा है. टीम इंडिया के शेर पहले टेस्ट में घर में ढेर हुए तो फैंस में सीरीज हार का डर बैठा है. वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 25 साल पुराने इतिहास को दोहराने के बेहद करीब हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 8:41 pm

5 भारतीय वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के फाइनल में:अरुंधति ने 3 बार की मेडलिस्ट को हराया; मीनाक्षी-अंकुश की विनिंग-स्ट्रीक जारी; नूपुर-परवीन की विजयी शुरुआत

5 भारतीय मुक्केबाजों ने ग्रेटर नोएडा में जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के फाइनल में जगह बना ली। अरुंधति चौधरी ने पिछले 3 एडिशन में मेडल जीतने वाली जर्मन मुक्केबाज लियोनी मुलर को RSC से हराया। RSC वह स्थिति है, जब एक खिलाड़ी के घायल होने पर रेफरी खेल को रोक देता है। अरुंधति के अलावा, मीनाक्षी, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। अरुंधति करीब डेढ़ साल के बाद कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रहीं थीं। उन्होंने शुरुआती दोनों राउंड में अग्रेसिव खेल दिखाया। फिर राउंड-2 में अपने पंच से जर्मन दिग्गज को रिंग पर गिरा दिया। राउंड-3 में फिर से पटखनी दी। यहां रेफरी को खेल बीच में रोकना पड़ा और अरुंधति को विनर घोषित कर दिया गया। मैच के बाद अरुंधति ने कहा- जीत के साथ वापसी से खुश हूं। शुरुआत में थोड़ी घबराहट हुई थी, क्योंकि मेरा आखिरी इंटरनेशनल एक्सपीरियंस पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वालीफायर में हार के रूप में था, जिसके बाद मेरी कलाई की सर्जरी हुई थी। मैं इसी का इंतजार कर रही थी और अब मैं वापस आ गई हूं। मीनाक्षी ने 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज कीवर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी (48 kg) ने कोरिया की बाक चो-रोंग पर लगभग 5-0 की शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सटीक मुक्के लगाए, जिससे उन्हें तीनों राउंड जीतने में मदद मिली। अंकुश फंगल (80 kg) ने ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को 5-0 से हराया। नुपुर और परवीन ने पहला मैच जीतानुपुर (80+ kg) ने यूक्रेन की मारिया लोवचिन्स्का को शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा। परवीन (60 kg) ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पोलैंड की वर्ल्ड बॉक्सिंग कप की सिल्वर मेडलिस्ट विनर राइगेल्स्का अनेटा एल्जबिएटा को 3-2 के कड़े मुकाबले में मात दी। ओलिंपिक मेडलिस्ट से भिड़ेंगी प्रीति5वें सेशन में प्रीति (54 किग्रा) को ओलिंपिक मेडलिस्ट और 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन हुआंग सियाओ-वेन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। स्वीटी बूरा (75 किग्रा) का सामना ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीट्री से होगा। इसी तरह नरेंद्र और नवीन भी फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में दिखेंगे। अभिनाश जामवाल अपने अभियान की शुरुआत यूक्रेन के एल्विन अलीयेव के खिलाफ खेलते हुए करेंगे। ------------------------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए... ढाका में 10 घंटे फंसे भारतीय तीरंदाज, बांग्लादेश में हिंसा की रात बिना सुरक्षा लोकल बस से भेजे गए एशियन आर्चरी चैंपियनशिप से लौट रही भारतीय तीरंदाजी टीम के 11 सदस्य सोमवार रात करीब 10 घंटे तक ढाका में फंसे रहे। इनमें 2 नाबालिग भी थे। उनकी फ्लाइट बार-बार लेट होती रही, जिसे आखिरकार रद्द कर दिया। इस दौरान उन्हें बिना सुरक्षा के ढाका की हिंसा प्रभावित सड़कों से एक लोकल बस में ले जाया गया। फिर एक बेहद खराब धर्मशाला में ठहराया गया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 7:33 pm

बाबर आजम पर जुर्माना... सेंचुरी कमबैक के बाद मिली बैड न्यूज, इस हरकत पर एक्शन में आया ICC

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों अपने कमबैक को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 907 दिनों के लंबे इंतजार के बाद बाबर ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया. शतक की खुशी शांत नहीं हुई होगी कि एक बैड न्यूज बाबर आजम को मिल गई है. बाबर पर आईसीसी ने जोरदार जुर्माना ठोका है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 7:00 pm

एशेज के दुर्भाग्यशाली कप्तान...,शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ जुड़ा महान खिलाड़ी का नाम, जानें पूरा मामला

21 नवंबर से क्रिकेट जगत की सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं एशेज 2025/26 की. इस ऐतिहासिक सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.आज हम आपको बताएंगे सबसे ज्यादा एशेज में मैच हारने वाले कप्तान के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 5:56 pm

IPL में गेंदबाजी का 'किंग'..., खूंखार बॉलिंग के दम पर काटी थी पूरे सीजन गदर, देखें पूरा रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं. खासकर भारतीय फैंस तो इस लीग को ऐसे देखते और सपोर्ट करते हैं मानो ये कोई त्यौहार है.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने अपने नाम किए हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 4:57 pm

दिसंबर में बांग्लादेश सीरीज होगी स्थगित... भारत के साथ बढ़ा तनाव, क्रिकेट पर असर

आईसीसी के फ्यूजर शेड्यूल के तहत दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की आगामी घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज स्थगित हो सकती है. इस सीरीज में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. ये सीरीज कथित तौर पर बांग्लादेश में महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण स्थगित होने वाली है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 4:41 pm

बाबर आजम पर ICC ने जुर्माना लगाया:श्रीलंका के खिलाफ आउट के बाद बैट स्टंप पर मारा, एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है। बाबर को लेवल 1 ICC आचार संहिता के उल्लंघन के लिए यह सजा मिली है। बाबर ने श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को तीसरे वनडे में आउट होने के बाद बैट को स्टंप पर मारा दिया था। बाबर ने उस मैच में 34 रन बनाए थे। उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने बोल्ड कर दिया था। बाबर ने आउट होकर बैट स्टंप पर मारापाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर की तीसरी बॉल पर बाबर बोल्ड हो गए थे। अपने खराब शॉर्ट से निराश होकर बाबर ने अपने बैट को स्टंप पर मार दिया। जोकि ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन है। इसके अनुसार, कोई खिलाड़ी या फिर सपोर्ट स्टाफ इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों या खेल के दौरान इस्तेमाल होने वाली किसी चीज का अनादर नहीं कर सकता है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपराध और प्रतिबंध स्वीकार कर लिया, जिससे ऑफिशियल सुनवाई की आवश्यकता नहीं हुई। क्या कहता है कोड ऑफ कंडक्ट का नियमICC कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघन पर 1 से 2 डिमेरिट पॉइंट्स के साथ शून्य से 50 फीसदी मैच फीस लगती है। लेवल-3 के उल्लंघन करने पर 6 टेस्ट और 12 वनडे का सस्पेंशन मिलता है। बाबर पर 1 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया है। ---------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर पढ़ें... बांग्लादेशी प्लेयर निगार सुल्ताना ने जहांआरा के आरोप खारिज किए, बोलीं- क्या मैं हरमनप्रीत हूं बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने तेज गेंदबाज जहांआरा आलम के आरोपों को खारिज किया है। सुल्ताना ने कहा कि वे किसी को क्यों मारेंगी और यह आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स पर बैट से मारती फिरूं। ऐसा मैं क्यों करूंगी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:26 pm

एशेज से पहले जानें कप्तान स्टोक्स का कातिलाना रिकॉर्ड, इस सत्र में रचेंगे जबरदस्त इतिहास,  समझें पूरा समीकरण

21 नवंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस ऐतिहासिक सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड का रिकॉर्ड पिछले कुछ सालों में बेहद ही खराब रहा है.हैं. आइए जानते हैं स्टोक्स कौन-कौन सा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 4:24 pm

बांग्लादेशी प्लेयर निगार सुल्ताना ने जहांआरा के आरोप खारिज किए:बोलीं- क्या मैं हरमनप्रीत हूं​​​​​​​; बांग्लादेशी बोर्ड- हमें कप्तान पर पूरा भरोसा

बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने तेज गेंदबाज जहांआरा आलम के आरोपों को खारिज किया है। सुल्ताना ने कहा कि वे किसी को क्यों मारेंगी और यह आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो स्टंप्स पर बैट से मारती फिरूं। ऐसा मैं क्यों करूंगी। जहांआरा ने दावा किया था कि सुल्ताना टीम की जूनियर खिलाड़ियों से मारपीट करती हैं। उन्होंने बांग्लादेश के अखबार कालेर कान्थो से कहा था कि यह कोई नई बात नहीं है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। बोर्ड ने कहा कि उन्हें कप्तान निगार सुल्ताना, टीम और मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। ‘मैंने कभी ऐसा नहीं किया’डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कप्तान निगार सुल्ताना ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी को नहीं मारा। उन्होंने कहा- मैं ऐसा क्यों करूंगी? अपने निजी समय में अगर मैं बैट कहीं रख दूं या हेलमेट पर मार दूं, तो वह मेरी निजी बात है। आप टीम के बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि क्या मैंने कभी किसी को मारा है। हरमनप्रीत ने स्टंप्स पर बैट मारा था2023 में भारत के बांग्लादेश दौरे के तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर LBW दिए जाने पर गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने स्टंप्स पर बैट मारा और अंपायर से नाराजगी जताई थी। उस मैच में बांग्लादेश ने 226 रन का लक्ष्य दिया था, भारत 225 पर ऑल आउट हुआ और मुकाबला टाई रहा। सीरीज 1-1 से बराबर खत्म हुई और ट्रॉफी साझा हुई। बाद में हरमनप्रीत को इस व्यवहार के लिए दो मैचों का प्रतिबंध भी मिला था। जहांआरा ने यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 7 नवंबर को जारी एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और कुछ अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे। जहांआरा के अनुसार, 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम महिला खिलाड़ियों के बेहद करीब आने की कोशिश करते थे और असहज करने वाले सवाल पूछते थे। उन्होंने बताया कि एक बार मंजुरुल ने उनसे पीरियड्स से जुड़े निजी सवाल भी पूछे थे, जिससे वह परेशान हो गई थीं। मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने के कारण जहांआरा ने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया है और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:23 pm

बाबर के निशाने पर कई रिकॉर्ड..., ट्राई सीरीज के दौरान करेंगे ऐतिहासिक कारनामा, दंग रह जाएगे क्रिकेट जगत

पाकिस्तान, जिंबाब्वे और श्रीलंका के बीच त्रिकोड़ीए सीरीज की शुरुआत आज यानी 18 नवंबर से हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.बाबरपाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 3:42 pm

ढाका में 10 घंटे फंसे भारतीय तीरंदाज:हिंसा की रात बिना सुरक्षा लोकल बस से भेजे गए; घटिया धर्मशाला में ठहराया गया

एशियन आर्चरी चैंपियनशिप से लौट रही भारतीय तीरंदाजी टीम के 11 सदस्य सोमवार रात करीब 10 घंटे तक ढाका में फंसे रहे। इनमें 2 नाबालिग भी थे। उनकी फ्लाइट बार-बार लेट होती रही। इस दौरान उन्हें बिना सुरक्षा के ढाका की हिंसा प्रभावित सड़कों से एक लोकल बस में ले जाया गया और बाद में एक बेहद खराब धर्मशाला में ठहराया गया। अभिषेक वर्मा ने PTI को बताया कि एयरलाइंस ने कोई मदद नहीं की। जिस धर्मशाला में उन्हें ठहराया गया, वहां छह बिस्तरों वाला एक कमरा था और केवल एक गंदा टॉयलेट था, जिसमें नहाना भी मुश्किल था। दल में सीनियर खिलाड़ी अभिषेक वर्मा, ज्योति सुरेखा और ओलिंपियन धीरज बोम्मादेवरा भी थे। वे शनिवार को रात 9.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान पकड़ने ढाका एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन विमान में बैठने के बाद बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकती। सड़कों पर हिंसा हो रही थी, हमें लोकल बस में बैठायाअभिषेक वर्मा ने कठिन हालात में टीम को समर्थन न देने के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- विमान खराब था और बाहर दंगे चल रहे थे, फिर भी हमें लोकल बस में कैसे भेज दिया गया? अगर हमारे साथ कुछ हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता। वर्मा ने आगे कहा, अगर हमें पता भी होता कि सुबह 11 बजे तक नई टिकट मिल जाएगी, तब भी हम एयरपोर्ट पर ही रुकना पसंद करते, क्योंकि एयरलाइन ने हमें किसी भी बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं दी थी। कई खिलाड़ियों की फ्लाइट छूटीअगली सुबह टीम सुबह सात बजे एयरपोर्ट के लिए निकली, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद भी परेशानी खत्म नहीं हुई। देरी की वजह से कई तीरंदाज हैदराबाद और विजयवाड़ा जाने वाली अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं पकड़ पाए। उन्हें आखिरी समय पर महंगी टिकटें खरीदकर आगे की यात्रा करनी पड़ी। --------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए... जर्मनी ने FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया, स्लोवाकिया को 6-0 से हराया जर्मनी और नीदरलैंड्स ने सोमवार को खेले गए यूरोपीय क्वालिफायर के अंतिम मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज कर 2026 FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। जर्मनी ने लीपजिग के रेड बुल एरेना में स्लोवाकिया को 6-0 से हराया। इसके साथ ही टीम लगातार 19वीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रही। वहीं, एम्स्टर्डम में नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से मात दी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 2:33 pm

'मैं भी विकेट ले लेता...' 65 साल के पूर्व दिग्गज ने कोलकाता पिच पर दिया ऐसा बयान, शर्मसार हो जाएंगे गंभीर!

India vs South Africa:श्रीकांत ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक 'भयानक' विकेट था जहां वो भी विकेट ले सकते थे. दिलचस्प बात ये है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट ने खेलने के दौरान एक भी विकेट नहीं चटकाया था. श्रीकांत ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 12:53 pm

जर्मनी ने FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया:स्लोवाकिया को 6-0 से हराया; नीदरलैंड्स ने भी अपनी जगह पक्की की

जर्मनी और नीदरलैंड्स ने सोमवार को खेले गए यूरोपीय क्वालिफायर के अंतिम मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज कर 2026 FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। जर्मनी ने लीपजिग के रेड बुल एरेना में स्लोवाकिया को 6-0 से हराया। इसके साथ ही टीम लगातार 19वीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रही। वहीं, एम्स्टर्डम में नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से मात दी। लेरॉय साने ने जर्मनी के लिए दो गोल किएजर्मनी की ओर से निक वोल्टेमाडे (18वें मिनट), सर्ज ग्नब्री (29’), लेरॉय साने (36’ और 41’), रिडल बाकू (67’) और असन ओउएड्रागो (79’) ने गोल किए। साने ने मैच में दो गोल दागकर टीम की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। नीदरलैंड्स की जीत तिजानी रेनडर्स (16’), कोडी गाक्पो (58’, पेनल्टी), जावी सिमन्स (60’) और डोनियेल मालेन (62’) के गोलों की बदौलत आई। टीम ने शुरुआती बढ़त को पूरे मुकाबले में कायम रखा। जर्मनी ने 4 बार खिताब जीतेब्राजील FIFA वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। ब्राजील ने सबसे ज्याया पांच बार वर्ल्ड कप जीते हैं, उसके बाद जर्मनी और इटली का स्थान है, जिन्होंने चार-चार बार खिताब जीता है। अर्जेंटीना ने तीन खिताब जीते हैं, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो बार खिताब जीते हैं। इंग्लैंड और स्पेन ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है। नीदरलैंड की टीम अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वह 1974, 1978 और 2010 में उपविजेता रही थी। पहली बार 3 देश मेजबानी करेंगेFIFA वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर आयोजित करेंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है। 2026 का मुकाबले के लिए 16 मेजबान शहरों की घोषणा की है। इस बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक 32 टीमें ही हिस्सा ले रही थीं। 80 में से 60 मैच अमेरिका में होंगे 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे। FIFA वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 से हुईफीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का और दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट है। यह दर्शक क्षमता और लोकप्रियता के मामले में ओलिंपिक को टक्कर देता है। 1930 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट जब भी होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिक जाती हैं। इसका आयोजन चार साल में एक बार होता है। पिछले बार इस टूर्नामेंट को अर्जेंटीना ने जीता था, जबकि पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम उरुग्वे थी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 12:31 pm

मैदान पर बिजली-सी रफ्तार..., टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े ‘कैच मास्टर’,नंबर 1 पर महान खिलाड़ी

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे मुश्किल प्रारूप माना गया है. इसमें धैर्य से खेलना और शानदार प्रदर्शन से अपने गेंद-बल्ले से आलोचकों का जवाब देना अपने खेल को निखारने का एक बेहतर तरीका है.आज हम आपको टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 12:03 pm

'वो मेरा सिर फोड़ देगा...' इस गेंदबाज से क्यों इतने दहशत में हैं KL Rahul? टेस्ट सीरीज के बीच इस बयान ने मचाई खलबली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीचकेएल राहुल का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है, जिसमें वो एक तेज गेंदबाज का जिक्र कर बोल रहे हैं कि वो नेट्स में मेरा सिर फोड़ देगा. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 11:56 am

शतक नहीं, फिर भी रनों की बरसात, टेस्ट क्रिकेट में इन 3 खिलाड़ियों ने बनाया प्रचंड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें बड़े ही धैर्य और संयम से काम खेलना होता है और मैदान पर डटे रहना होता है. इस फॉर्मेट में अगर बल्लेबाज टिक जाए तो अच्छे स्कोर खड़ा कर सकता है. टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट भी माना गया है.आज हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस फॉर्मेट में बगैर शतक जड़े भी कई हजार रन बना दिए.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 11:30 am

गौतम राज में टीम इंडिया की हालत 'गंभीर', दिग्गजों का संन्यास... लगातार शर्मनाक हार, अब तक ऐसा रहा है सफर

Gautam Gambhir Journey As Head Coach:बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की टेस्ट जर्नी पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू हुई थी. भारत ने वो शृंखला 2-0 से तो जीत लिया, लेकिन उसके बाद शुरू हुई शर्मनाक हार की वो कहानी, जो अभी तक जारी है.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 10:56 am

दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की टीम में वापसी:ईडन में आज प्रैक्टिस करेंगे ; कैप्टन गिल की फिटनेस पर संशय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में समय से पहले वापस बुला लिया गया है। वे 18 नवंबर को ईडन गार्डन्स में टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल होंगे। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।रेड्डी को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्हें रिलीज कर भारत-ए की साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भेज दिया गया था। BCCI पहले ही साफ कर चुका था कि वे दूसरे टेस्ट से स्क्वॉड में जुड़ेंगे, लेकिन अब उन्हें निर्धारित समय से पहले बुला लिया गया है। पहले टेस्ट में भारत हारा, मैच ढाई दिन में ही खत्मपहला टेस्ट ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जो ढाई दिन में ही खत्म हो गया। भारत को इस मैच में 30 रन से हार झेलनी पड़ी। 14 नवंबर से शुरू हुआ मुकाबला 16 नवंबर की दोपहर में ही समाप्त हो गया, जबकि इसे 18 नवंबर तक खेला जाना था।साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में 153 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन और दूसरी पारी में केवल 93 रन बनाए।रेड्‌डी ने साउथ ए के खिलाफ पहले मुकाबले में 37 रन बनाए थेराजकोट में पहले भारत-ए मैच में रेड्डी ने 37 रन बनाए और गेंदबाजी में 1/18 का स्पैल डाला। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौका नहीं मिला। अब स्क्वाड में वापसी के कारण वे 19 नवंबर को होने वाला तीसरा भारत-ए मैच नहीं खेल पाएंगे। गिल की फिटनेस पर संशय, रेड्डी हो सकते हैं महत्वपूर्ण विकल्पकप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट से उबरने में देरी हो रही है और उनका दूसरे टेस्ट में खेलना अभी भी संशय में है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी कवर की जरूरत पड़ सकती है।भारत के पास देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन दोनों लेफ्ट-हैंडर हैं और टीम में पहले से ही कई लेफ्ट-हैंडर बल्लेबाज मौजूद हैं। इससे मैच-अप में समस्या आ सकती है। ऐसे में नितीश रेड्डी टीम को बेहतर संतुलन दे सकते हैं। वे नीचे के क्रम में बैटिंग करके लेफ्ट-राइट संयोजन बनाए रखने में मदद करेंगे। गुवाहाटी में पहला टेस्ट, भारत को वापसी की उम्मीदकोलकाता टेस्ट ढाई दिनों में खत्म हो गया था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब सबकी निगाहें गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होंगी, जो इस मैदान का पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि यहां जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ले। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जनवरी से होगी:मुंबई में लीग मैच, बड़ौदा में फाइनल खेला जा सकता है; 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। फाइनल 3 फरवरी को खेला जा सकता है। क्रिकबज के अनुसार, टूर्नामेंट के शुरुआती लीग मैच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं, जिसने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 8:00 am

आज भगवान से मौत मांग रहे युवराज के पिता योगराज... आखिर पत्नी शबनम से क्यों हुआ था तलाक? वजह जान हो जाएंगे हैरान

Yograj Singh: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं.उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत की और अपना दर्द बयां किया. योगराज ने यहां तक कह दिया कि वो अब मरने के लिए तैयार हैं और भगवान से मौत मांगते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने युवराज की मां शबनम को क्यों तलाक दिया था.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 7:57 am

पंचकूला स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर में भूखे रह रहे खिलाड़ी:डाइट चार्ट में अंडे-पनीर-फल-मेवे समेत 40 आइटम, परोस रहे दाल-चावल-रोटी; पेमेंट विवाद में मैस बंद

हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम के स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर की बड़ी खामी सामने आई है। यहां बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व बेडमिंटन के खिलाड़ी रह रहे हैं। उनके डाइट चार्ट में अंडे-पनीर-फल-मेवे समेत करीब 40 पौष्टिक व्यंजन दिखाए जा रहे हैं, जबकि हकीकत में बाहर से दाल-चावल-रोटी की टिफिन सप्लाई कर परोसे जा रहे हैं। करियर बिगड़ने के डर से खिलाड़ी तो सामने नहीं आ रहे। कुछ कोच व खेल से जुड़े लोगों ने ऑफ कैमरा बताया कि यहां करीब 25 दिन से खराब हालात हैं। पहले यहां मैस चलती थी। जिसमें न्यूट्रीशियनिस्ट की रिकमेंडेशन के हिसाब से डाइट प्लान फॉलो होता था। मैस ठेकेदार का विभाग से पेमेंट को लेकर विवाद हुआ तो 24 अक्टूबर से उसने खाना परोसना बंद कर दिया। विभाग की तरफ करीब 2 करोड़ रुपए के बिल बकाया बताए जा रहे हैं। काम चलाने के लिए खेल विभाग ने हिमालयन किचन की टिफिन सर्विस से टाई-अप कर रखा है। यह टिफिन सर्विस दो बहनें चलाती हैं, जो यहां दाल-चावल-सब्जी व रोटी सप्लाई कर रही हैं। अब जानिए, कैसे खेल निदेशक के दावों से अलग है हकीकत... खेल निदेशक का दावा- 4 दिन से न्यूट्रीशियनिस्ट की डाइट मिल रहीएक्सीलेंसी सेंटर में खाने के हालात को लेकर दैनिक भास्कर एप ने खेल विभाग के निदेशक IAS अधिकारी संजीव वर्मा से बात की। उन्होंने कहा-ठेकेदार की शिकायतें आ रहीं थी, तो ठेका रद्द कर दिया गया है। मैस को अब विभाग ही चलाएगा, जिसके लिए 6 कुक रखे गए हैं। पिछले 4 दिन से खिलाड़ियों को न्यूट्रीशियनिस्ट के डाइट चार्ट अनुसार ही खाना मिल रहा है।हकीकत-बाहर से टिफिन सप्लाई हो रहेदैनिक भास्कर एप टीम ने 16 नवंबर (रविवार) रात को एक्सीलेंसी सेंटर में जाकर देखा। टीम के सामने ही हिमालयन टिफिन सर्विस की गाड़ी यहां खिलाड़ियों का खाना सप्लाई करने पहुंची। उसके बाद 17 नवंबर (सोमवार) को फिर लंच टाइम में जाकर देखा। तब भी हिमालयन की गाड़ी टिफिन लेकर पहुंची। यानी खेल निदेशक के दावों से हकीकत अलग है। किचन संचालक ने बताया- DSO ऑफिस ने संपर्क किया था हिमाचल किचन की ऑनर अंकिता ठाकुर से दैनिक भास्कर एप टीम ने ग्राहक बनकर बल्क टिफिन के लिए रेट और रेफरेंस मांगे। उन्होंने बताया कि उनके किचन का खाना स्टेडियम के एक्सीलेंसी सेंटर में जाता है। वहां पर उसका सप्लाई में एक सब्जी, दाल-चावल व रोटी होती हैं। जिसके लिए वह 150 रुपए प्रति डाइट चार्ज करती हैं। उससे जिला खेल अधिकारी (DSO) ऑफिस ने संपर्क किया था, वहीं से उसको पेमेंट मिलनी हैं। अब 4 पॉइंट में समझिए, मैस में न्यूट्रीशियनिस्ट का डाइट चार्ट था क्या मैस टेंडर विवाद से जुड़ी 3 अहम बातें... बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और बेडमिंटन की 50-50 सीटेंस्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर का उद्देश्य है ओलिंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों के लिए खिलाड़ी तैयार करना। यहां तीनों ही गेम्स में यहां पर 50-50 सीटें हैं। खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध प्रदेश सरकार विभाग के द्वारा किया जाता है। लेकिन यहां की मैस 24 अक्टूबर से बंद पड़ी है। ठेकेदार ने एक साल तक पेमेंट नहीं होने के कारण मैस को बंद कर दिया था।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 5:00 am

why sunrisers Hyderabad trad टीम इंडिया से बाहर... अब ऑरेंज आर्मी ने क्यों छोड़ा मोहम्मद शमी का साथ, फैसले से हैरान पूर्व क्रिकेटरe mohammed shami amit Mishra shocked this decision ipl 2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर 15 नवंबर से चर्चे चरम पर पहुंच गए हैं. सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. कुछ टीमों के फैसले बड़ा मुद्दा बन गए. एक तरफ रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के स्वैप के चर्चे थे तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी का सरप्राइज ट्रेड सभी को हैरान कर गया. अब अमित मिश्रा ने भी इस फैसले पर अपने विचार रखे हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 12:00 am

IPL 2026 रिटेन-रिलीज लिस्ट के बाद नया ट्विस्ट... 20 करोड़ी बनेगा इस टीम का कप्तान, हो गया कंफर्म!

IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए 15 नवंबर को सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इसमें कुछ कड़े फैसले देखने को मिले. मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमें अब तैयार हैं. लेकिन इसके 2 दिन बाद ही एक नया ट्विस्ट सामने आ चुका है. ऑक्शन से पहले ही एक टीम का कप्तान लगभग कंफर्म हो चुका है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:47 pm

ये कहना बड़ी बात नहीं.. 'बौना कांड' पर फिर हो सकता है बवाल? इस क्रिकेटर ने दे दिया बड़ा बयान

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सिर्फ टीम इंडिया की हार को लेकर चर्चा में नहीं रहा. इस टेस्ट में ऋषभ पंत का 'बौना' कहने पर बवाल मच गया. अब टेस्ट खत्म हो गया है लेकिन इस मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल गई है. एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसे आम बात बताया.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:32 pm

IND vs SA: गंभीर की टीम को क्लीन स्वीप की चेतावनी.. अफ्रीका के कोच ने बजा दिया बिगुल, कहा- हम कभी हार..

IND vs SA: पहले टेस्ट में भारत के शेरों को घर में ढेर करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने क्लीन स्वीप की भी तैयारी कर ली है. टीम इंडिया अब ड्रॉ कर लाज बचाने की फिराक में होगी. इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के कोच ने भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का अलर्ट दे दिया है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:17 pm

KCA में गजब झोल... चुनाव हुआ स्थगित, वेंकटेश प्रसाद का ठनका माथा, बोले- इसमें राजनीति नहीं...

KCA Election: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KCA) इन दिनों चुनावों के चलते चर्चा में बना हुआ है. फिलहाल उम्मीदवारों की पात्रता को लेकर असमंजस के चलते चुनावों को स्थगित कर दिया है. जिसके चलते पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त की और डंके की चोट पर इसका विरोध किया.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:07 pm

IND vs SA छोड़ो.. AUS-ENG सीरीज में दिखेगा असली रोमांच, ब्रैडमैन से लेकर स्टोक्स तक 5 ऐतिहासिक 'महाजंग'

The Ashes: भारत में इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का खुमार छाया हुआ है. टीम इंडिया की हार से इस सीरीज का मजा किरकिरा हो चुका है. अब फैंस के लिए असली रोमांच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली सबसे पुरानी सीरीज एशेज में इंतजार कर रहा है. हम आपको एशेज में हुई 5 सबसे बड़ी महाजंग के बारे में बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 10:51 pm

ISSF World Cup: भारत ने जीता एक और सिल्वर, गुरप्रीत सिंह ने किया कमाल, देश को मिले 13 मेडल

India ISSF World Cup:आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और उसने 13वां मेडल जीत लिया है. इससे देश के कुल 13 मेडल हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर है. पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में गुरप्रीत सिंह को यूक्रेन के पावलो कोरोस्टाइलोव से इनर 10 में हराकर सनसनी मचा दी.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 8:29 pm

मोहम्मद कैफ बोले- भारतीय टेस्ट टीम में असुरक्षा का माहौल:गंभीर बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं दिखा रहे; कोलकाता टेस्ट 30 रन से हारे थे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज इस समय डर और असुरक्षा के माहौल में खेल रहे हैं। उनका कहना है कि गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं दिखा रही है। कैफ के मुताबिक बार-बार बदलाव होने की वजह से खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी जगह खतरे में है। यह डर उनकी बल्लेबाजी में भी दिखता है। दरअसल एक दिन पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पहले कोलकाता टेस्ट में ढाई ही दिनों में 30 रन से हार गया था। खिलाड़ियों में भरोसा नहीं- कैफकैफ ने कहा- जब खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और ऊपर से ऐसी टर्निंग पिच मिलती है, तो अच्छा खेल पाना मुश्किल होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसा है कुछ साई सुदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें अगला टेस्ट ही नहीं खेलने दिया गया। उन्होंने कहा, इससे खिलाड़ी कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर टीम में किसकी जगह पक्की है। टीम के कॉम्बिनेशन पर भी सवालकैफ ने टीम के कॉम्बिनेशन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, भारत इस टेस्ट में अजीब कॉम्बिनेशन के साथ उतरा। टीम ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर भेजा। साथ ही 6 गेंदबाज रखे, जिनमें 4 स्पिनर थे। उनके मुताबिक ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को खिलाना भी सही नहीं था। इन बदलावों से बल्लेबाजी और भी कमजोर दिखी। ईडन गार्डन्स की पिच ने भी काम खराब कियाकैफ ने कहा, पिच पर शुरुआत से ही उछाल और टर्न था। दोनों में से कोई भी टीम 200 रन नहीं बना पाई। भारत ने खुद स्पिनिंग पिच मांगी थी, लेकिन वही उलटा पड़ गया। 124 के टारगेट का पीछा करते हुए, यशस्वी और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद साइमन हार्मर और केशव महाराज ने मैच पलट दिया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 8:20 pm

वर्ल्ड कप के बाद अब WPL 2026 की बारी... कब होगी नए सीजन की शुरुआत? मेजबानी के लिए 2 शहर शॉर्टलिस्ट

Womens Premier League:महिला वर्ल्ड कप के बाद अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांच की बारी है. टूर्नामेंट का चौथा संस्करण जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाने की संभावना है. इसके अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला क्रिकेट की वापसी होने की संभावना है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 8:15 pm

पाकिस्तानी कप्तान के घर डिनर करके श्रीलंकाई कप्तान-बॉलर बीमार:दोनों घर लौटेंगे; इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका ने खेलने से मना किया था

श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी रविवार को पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद बीमार हो गए। इनमें कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो शामिल हैं। दोनों श्रीलंका लौट रहे हैं। श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि वे 18 नवंबर से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। बोर्ड ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को सही इलाज दिया जाएगा, जिससे वह अगले टूर्नामेंट्स तक फिट हो सकें। असलंका की जगह अब दसुन शनाका कप्तान होंगे। फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। विवादों में रहा है श्रीलंका का पाकिस्तान दौराश्रीलंका का पाकिस्तान दौरा लगातार विवादों में रहा है। 12 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी और आसिफ मुनीर के सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और श्रीलंकाई बोर्ड को दौरा जारी रखने के लिए मनाया। 13 नवंबर को पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि हमले के बाद जब श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया, तो फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने श्रीलंका के शीर्ष अधिकारियों से बात की। उनके सुरक्षा आश्वासन के बाद ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड देर रात सीरीज खेलने के लिए राजी हुआ। 8 खिलाड़ियों ने इनकार किया था, वापसी की तैयारी भी थी12 नवंबर को इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई टीम के 8 खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा हुआ कि श्रीलंका टीम दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई है। हालांकि रातभर बातचीत के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने कहा कि जो खिलाड़ी वापस जाना चाहते हैं, वे लौट सकते हैं और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को भेज दिया जाएगा। PCB ने ट्राई-सीरीज का शेड्यूल बदला थापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 13 नवंबर गुरुवार को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया था। पहले यह सीरीज आज (17 नवंबर) से शुरू होनी थी। जोकि नए कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर से शुरू होगी। इसका दूसरा मैच भी एक दिन बाद 20 नवंबर को खेला जाएगा। ------------------------------------------------------- श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे की यह खबर भी पढ़िए... पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 6 रन से और दूसरा मैच 8 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने 212 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने फखर जमान और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की मदद से 5.2 ओवर रहते हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 8:14 pm

Ashes Live Streaming: मॉर्निंग अलॉर्म कर लीजिए सेट... टेस्ट मैच के लिए तोड़नी होगी नींद, नोट कर लें डेट और टाइमिंग

Ashes Live Streaming:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक एशेज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 21 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:53 pm

2 बार 10 विकेट, 6 बार पंजा... मुरलीधरन भी इस असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में फेल, इस दिग्गज ने किया था अजूबा

Unbreakable Cricket Record:क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें अजूबा कहें तो गलत नहीं होगा. बल्लेबाजी में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को अजूबा कहा जाता है तो गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन के 1347 इंटरनेशनल विकेटों का रिकॉर्ड अमर हैं. ऐसे ही एक अजूबे से हम आपको वाकिफ कराने जा रहे हैं जहां मुरलीधरन भी फेल हो गए.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:34 pm

Deaflympics: भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल, अनुया प्रसाद का स्वर्णिम निशाना, प्रांजलि धूमल ने जीता सिल्वर

India in Deaflympics:भारत का शानदार प्रदर्शन 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स में जारी है. जापान मे भारतीय निशानेबाजों ने देश का नाम रोशन करते हुए गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा किया है. अनुया प्रसाद ने गोल्ड और प्रांजलि प्रशांत धूमल ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:19 pm

डेफलंपिक्स 2025 : एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने जीता गोल्ड मेडल, प्रांजलि धूमल ने सिल्वर

जापान में जारी 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया। वहीं, प्रांजलि प्रशांत धूमल ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है

देशबन्धु 17 Nov 2025 7:09 pm

विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जनवरी से होगी:मुंबई में लीग मैच, बड़ौदा में फाइनल खेला जा सकता है; 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। फाइनल 3 फरवरी को खेला जा सकता है। क्रिकबज के अनुसार, टूर्नामेंट के शुरुआती लीग मैच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं, जिसने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी। बाकी मैचों के लिए बड़ौदा को चुना गया है, जिसमें कोटांबी स्टेडियम में होने वाला फाइनल भी शामिल है। बड़ौदा में मुकाबले 16 जनवरी से शुरू हो सकते हैं, क्योंकि इसी मैदान पर 11 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का वनडे मैच खेलना है। टूर्नामेंट का पहला मेगा ऑक्शन इसी महीने 27 नवंबर को दिल्ली में होगा। पिछले सीजन में 4 शहरों ने की थी मेजबानीWPL के तीसरे सीजन की मेजबानी 4 शहरों ने की थी। इनमें लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई और बड़ौदा शामिल थे। BCCI ने अभी फ्रेंचाइजी मालिकों को आधिकारिक रूप से नहीं बताया है कि इस बार मैच किस शहर में होंगे, लेकिन अनौपचारिक बातचीत में इन्हीं वेन्यूज पर चर्चा चल रही है। टीमों को औपचारिक जानकारी 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाली WPL नीलामी के दौरान दी जा सकती है। इस बार भी मेजबानी के लिए वहीं 4 शहर- लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई और बड़ौदा ने दावेदारी पेश की थी। जिसमें मुंबई और बड़ौदा चुने गए हैं। जनवरी में क्यों हो रहा WPLअभी तक विमेंस प्रीमियर लीग के तीनों सीजन मार्च में खेले गए हैं। पहली बार टूर्नामेंट जनवरी में कराया जाएगा। इसके पीछे दो मुख्य वजह हैं- पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस है,WPL को सबसे ज्यादा 2 बार मुंबई इंडियंस ने जीता है। टीम ने 2023 के पहले और 2025 के तीसरे सीजन में जीत हासिल की थी। 2024 के दूसरे सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था। 6 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी हुई WPL के अगले सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट 6 नवंबर को जारी हुई थी। इनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई, स्मृति मंधाना को बेंगलुरु और जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली ने रिटेन किया था। -------------------------WPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...WPL में पहली बार मेगा ऑक्शन, 5 प्लेयर्स रिटेन होंगे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पहली बार मेगा ऑक्शन होगा। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 7:06 pm

गुरप्रीत वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड चूके:25मी. सेंटर फायर पिस्टल में सिल्वर जीता, भारत 3 गोल्ड के साथ नंबर-3 पर रहा

भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह पुरुषों के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बेहद करीबी अंतर से चूक गए। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इजिप्त के काहिरा में यूक्रेन के पावलो कोरोस्टाइलोव ने गोल्ड जीता। गुरप्रीत को इनर 10 (10 अंक का अंदरूनी हिस्सा) के अधार पर हारने के बाद सिल्वर से संतोष करना पड़ा। गुरप्रीत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा इंडिविजुअल मेडल जीता है। उन्हें 2018 में चांगवोन में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मिला था। गुरप्रीत को प्रिसिजन और रैपिड में 584 अंकगुरप्रीत ने दो दिवसीय की प्रतियोगिता में प्रिसिजन और रैपिड चरणों में कुल 584 अंक जुटाए, जिसमें 18 निशाने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में रहे। कोरोस्टाइलोव ने 29 निशाने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में मारे। उन्होंने अंतिम रेपिड दौर में 100 का परफेक्ट स्कोर बनाकर गोल्ड जीता। गुरप्रीत प्रिसिजन चरण के बाद 288 अंक (95,97,96) के साथ नौवें स्थान पर थे, लेकिन दूसरे दिन वापसी करते हुए रैपिड चरण में 296 (98,99,99) का शानदार स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिजन चरण के बाद 291 अंक के साथ शीर्ष रह मौजूद रहे यूक्रेन के निशानेबाज ने रेपिड चरण में 293 अंक हासिल करके गुरप्रीत के स्कोर की बराबरी की और 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में अधिक निशाने लगाकर खिताब जीता। सम्राट और रविंदर ने गोल्ड दिलाए थेभारत के लिए सम्राट राणा (10 मीटर एयर पिस्टल) और रविंदर सिंह (50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम) ने स्वर्ण पदक जीते। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरुष), अनीश भानवाला (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुरप्रीत सिंह (25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल), ईशा सिंह और सम्राट राणा (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल टीम और 50 मीटर पुरुष स्टैंडर्ड पिस्टल टीम) ने सिल्वर जीते। ईशा (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल), इलावेनिल वलारिवान (10 मीटर एयर राइफल), वरुण तोमर (10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर महिला एयर राइफल टीम) ने भारत के लिए कांस्य पदक जीते। भारत 13 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर भारत तीन गोल्ड, छह सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। चीन पहले स्थान पर रहा। चीनी शूटर्स ने 12 स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते।साउथ कोरिया ने सात स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक से दूसरा स्थान हासिल किया। --------------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए... चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन क्वार्टरफाइनल में अकेले भारतीय FIDE चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन एरिगैसी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका के लेवोन अरोनियन (USA) को हराया।भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा टाई ब्रेक में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांचवें राउंड में मैक्सिको के जोसे मार्टिनेज अलकांतारा ने हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:11 pm

शॉकिंग: 28 की उम्र में गोल्ड मेडलिस्ट की मौत से पसरा मातम, मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सदमे में खेल जगत

Paige Greco Death:ऑस्ट्रेलियाई पैरालंपिक गोल्ड मेडल विजेता पेज ग्रीको का 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि रविवार को एडिलेड स्थित उनके घर में 'अचानक स्वास्थ्य समस्या' के बाद उनकी जान चली गई. ग्रीको ऑस्ट्रेलिया की सबसे कुशल पैरा-साइक्लिस्टों में से एक थीं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 4:38 pm

टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर, इन दिग्गजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना और लंबी पारियां खेलना अपने आप में बड़ा चैलेंज होता है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1,2 दिनों तक बल्लेबाजी करते रहते हैं. कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्होंने अपने दमदार बल्लेबाजी के दम पर खूब कहर बरपाया है.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 4:33 pm

चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन क्वार्टरफाइनल में अकेले भारतीय:अमेरिका के लेवोन अरोनियन ​​​​​​​को हराया; हरिकृष्णा टाई-ब्रेक में मार्टिनेज​​​​​ से हारे

FIDE चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन एरिगैसी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका के लेवोन अरोनियन (USA) को हराया। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा टाई ब्रेक में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांचवें राउंड में मैक्सिको के जोसे मार्टिनेज अलकांतारा ने हरा दिया। हरिकृष्णा अब तक बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन रविवार को उनका खेल नहीं चल पाया। मार्टिनेज, जिन्होंने इससे पहले उज्बेकिस्तान के नादिरबेक याकूबोएव को हराकर चर्चा बटोरी थी। उन्होंने एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया। मार्टिनेज के पास कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का मौकाइस नॉकआउट टूर्नामेंट में मार्टिनेज को यह तीसरी बड़ी जीत है। अब अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं और टॉप-3 में जगह बनाते हैं, तो अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। हरिकृष्णा दो ड्रॉ खेलने के बाद हारे हरिकृष्णा को 15-15 मिनट के दो ड्रॉ के बाद अगली सेट में जीत की जरूरत थी। लेकिन समय की कमी ने उनका खेल बिगाड़ दिया। मार्टिनेज ने फिर साबित किया कि वह तेज फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी हैं। दूसरे गेम में हरिकृष्णा को काले मोहरों से जीतना था, लेकिन वे सिर्फ ड्रॉ निकाल सके और 30 चालों के बाद बाहर हो गए। रूस के दानिल दुबोव भी बाहर हुए एक अन्य मुकाबले में अमेरिकी जीएम सैम शैंकलैंड ने रूस के दानिल दुबोव को हराकर उनके अभियान को खत्म किया। दुबोव पिछली बाजी में आर. प्रज्ञानानंदा को हराकर काफी आत्मविश्वास में थे, लेकिन शैंकलैंड ने उन्हें मात दे दी। सोमवार को वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले सोमवार को चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन एरिगैसी के सामने चीन के वेई यी होंगे। अमेरिका के सैम शैंकलैंड का मुकाबला रूस के आंद्रेई एसिपेंको से होगा। दिन का तीसरा मैच जोसे मार्टिनेज बनाम उज्बेकिस्तान के ​​​​जावोखिर सिंदारोव के बीच होगा। राउंड 5 के अन्य मैचों के रिज्लट-

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 4:29 pm

क्या आप जानते हैं? राहुल द्रविड़ से ज्यादा गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट हारा भारत, रवि शास्त्री से भी रिकॉर्ड खराब

Gautam Gambhir Rahul Dravid Ravi Shastri:भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 30 से रन से हार गई. टीम इंडिया इस हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. अब गुवाहाटी में उसके लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो वाला बन गया है. शुभमन गिल की सेना को सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 3:34 pm

स्पीड, स्विंग और खौफ...,दक्षिण अफ्रीका के इन 3 घातक गेंदबाजों से खौफ खाते थे बल्लेबाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त ले ली है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. लेकिन पहले टेस्ट के दौरान दोनों ही टीमों के गेंदबाजी काफी दमदार रही थी.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट इतिहास के 3 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 3:33 pm

ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड... कौन जीतेगा एशेज सीरीज? माइकल वॉन ने की ऐसी भविष्यवाणी, जिसकी किसी को भी नहीं थी उम्मीद

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से पांच मैचों की हाई प्रोफाइल एशेज सीरीज का आगाज होगा. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत होगी या इंग्लैंड की, इसको लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. माइकल वॉन ने ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 3:19 pm

बेटा सुपरस्टार और पिता का ये हाल... क्यों नरक बन गई है युवराज के पापा योगराज की जिंदगी? मरने के लिए तैयार

Yograj Singh Shocking Revelation:पूर्व भारतीय क्रिकेटर से अभिनेता बने योगराज सिंह ने अपने जीवन में छाए गहरे अकेलेपन के बारे में खुलकर बात की है. योगराज का हालिया इंटरव्यू अकेलेपन, पछतावे और भावनात्मक थकान की एक स्पष्ट तस्वीर पेश करता है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 2:58 pm

12 चौके 2 छक्के और 119 रन...शतक ठोकने के बाद दूसरे वनडे से बाहर हुआ ये स्टार, वजह जानकर फैंस हैरान

Daryl Mitchell Ruled Out: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिस खिलाड़ी ने शतक लगाया वो दूसरा मैच नहीं खेल पाएगा. उनकी जगह एक नए खिलाड़ी को स्क्वाड में बुलाया गया है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे दूसरे मैच से बाहर रहना पड़ेगा. आइए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 2:43 pm

सुंदर को नंबर-3 पर बैटिंग कराना बहुत घातक, दिग्गज क्रिकेटर ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए उतार दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 2:41 pm

टीम इंडिया में जगह के लिए तरस रहे ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम दूर, सचिन-कोहली जैसे धुरंधरों को भी पछाड़ा

Highest List-A Average By Indians: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे ऋतुराज गायकवाड़ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बेस्ट औसत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 2:12 pm

270.27 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पर ठोका 100, उड़ाए 8 छक्के और 9 चौके, कौन था भारत का ये धुआंधार बल्लेबाज?

भारत के एक धुआंधार बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में एक बार 37 गेंद पर शतक जड़कर भीषण तबाही मचा डाली थी. 270.27 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पर शतक बनाकर इस बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को अपने रौद्र रूप से रूबरू कराया था. 37 गेंद पर यह शतक साल 2010 में आईपीएल के दौरान बना था और यह उस वक्त इस लीग का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी था.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 1:33 pm

सबको 5-5 करोड़ भी दे दो... श्रीलंका को हराकर उछल रहे पाक PM शहबाज की सरेआम बेइज्जती! फैंस ने जमकर लिए मजे

Pakistan vs Sri Lanka:पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज क्या जीत ली, पीएम शहबाज शरीफ तो ऐसे जश्न में डूब गए जैसे वर्ल्ड कप जीत लिया हो. सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया, जिसको लेकर अब उनका मजाक बनाया जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 1:19 pm

संगकारा राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने:राहुल द्रविड़ की जगह पद संभालेंगे; वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं

बदले राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन में टीम के हेड कोच होंगे। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक इसी भूमिका में रह चुके हैं। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। द्रविड़ के हटने के बाद संगकारा को दोबारा जिम्मेदारीराहुल द्रविड़ इस साल अगस्त में टीम से अलग हो गए थे। वे 2025 सीजन के लिए टीम के हेड कोच बनाए गए थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद की गई रिव्यू के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था।टीम पिछले सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रही और 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही। 14 में से केवल 4 मैच जीते थे। संजू सैमसन का ट्रेड, जडेजा–करन RR में शामिलराजस्थान रॉययल्स ने अपने कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके को रविंद्र जडेजा और सैम करन मिले हैं। RR ने सात खिलाड़ियों को रिलीज कियाअबू धाबी में 16 दिसंबर को हो रहे मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमें तीन विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... शेफाली बोलीं- सिर्फ एक टारगेट था वर्ल्डकप जीतना:बैटिंग करते हुए मैं और स्मृति एक ही बात कह रहे थे-हो जाएगा, बस अपना खेल खेलो 2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने मैदान के अंदर और बाहर के कई अहम पलों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे प्रतिका रावल की चोट के बाद टीम में शामिल होने से लेकर सुने लूस–लौरा वोल्वार्ट की खतरनाक पार्टनरशिप तोड़ने तक हर मोड़ पर दिमाग में सिर्फ एक ही लक्ष्य था। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 1:03 pm

IPL 2026 Auction: नीलामी में इन 4 खिलाड़ियों के पीछे भागेगी CSK! 37 साल के इस विस्फोटक प्लेयर पर लुटा सकती है पूरा खजाना

IPL 2026, Chennai Super Kings: आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस टीम को एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश है, जो ना सिर्फ सेम कुरेन की कमी पूरी करे, बल्कि टीम के लिए नया हीरो भी साबित हो. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में 4 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 12:58 pm

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने कुमार संगकारा:विक्रम राठौर होंगे लीड असिस्टेंट कोच; 3 महीने पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा था पद

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2026 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच होंगे। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं। संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका में रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2022 के फाइनल में पहुंची थी। वहीं 2024 में प्ले ऑफ में पहुंची थी। इसी साल अगस्त में राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। विक्रम राठौर को बनाया लीड असिस्टेंट कोचराजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लीड ऑनर मनोज बडाले ने बताया- संगकारा की वापसी टीम के लिए स्थिरता और निरंतरता लाएगी। उनका नेतृत्व, उनकी समझ और रॉयल्स की संस्कृति से जुड़ाव टीम को सही दिशा देगा। राजस्थान रॉयल्स ने कोचिंग समूह में कई और बदलाव किए हैं। विक्रम राठौर को बैटिंग कोच से लीड असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया है। वे बल्लेबाजी में डेवलपमेंट, रणनीति और टीम की पूरी तैयारी पर संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे। शेन बॉन्ड को तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर बरकरार रखा गया है, जिससे टीम के पेस अटैक को मजबूती दी जा सके। ट्रेवर पेनी को असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया है। सिड लाहिड़ी परफॉर्मेंस कोच की भूमिका निभाएंगे। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में दोबारा काम करना सम्मान की बातराजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने पर संगकारा ने कहा- इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद अनुभवी हैं। हम मिलकर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तैयारी उपलब्ध कराने पर फोकस कर रहे हैं। हमें पता है कि टीम को किस दिशा में ले जाना है। हमारा लक्ष्य ऐसी इकाई बनाना है जो साधारण तरीके के साथ लचीलेपन और सिर्फ जीतने के उद्देश्य के साथ खेल सकें। ... राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- 11 साल बाद टूटा संजू सैमसन-राजस्थान रॉयल्स का साथ:रविन्द्र जडेजा और डोनोवन फरेरा की वापसी, नीतीश राणा पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स ने आगामी IPL सीजन से पहले बड़ा परिवर्तन करते हुए कई अहम ट्रेड की घोषणा की है। रविन्द्र जडेजा और सैम कुरैन राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे। (पढ़िए पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 12:57 pm

भारत के खिलाफ जीत के बाद तेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास, कोहली और पोंटिंग जैसे महान कप्तान भी नहीं कर पाए ये कमाल

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है. तेम्बा बावुमा ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जो दुनिया के बड़े-बड़े कप्तान भी बनाने में नाकाम रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:53 am

किसकी दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना? इस दिन लेंगी सात फेरे, शादी में लगेगा टीम इंडिया का जमावड़ा!

Smriti Mandhana Marriage: भारत कीस्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं. वो अपनेलॉंग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की दुल्हनिया बनेंगी. पलाश फिल्म जगत के जाने-पहचाने नाम हैं. वो एक संगीतकार, फिल्म निर्माता और गायक हैं, जो बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं।

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:44 am

रोहित-विराट और धोनी नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा है क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का, 18 साल बाद भी नहीं टूटा ये असंभव सा रिकॉर्ड!

Longest Six By An Indian: क्या आपको पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का लगाने का भारतीय रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? बता दें कि यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (119 मीटर) के नाम है, जो उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. दूसरे नंबर पर एम एस धोनी (118 मीटर) हैं. विश्व क्रिकेट में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (153 मीटर) के नाम है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:33 am

IPL 2026 के लिए RCB की खतरनाक प्लेइंग 11 तैयार... 6 बैटर, 2 ऑलराउंडर और 3 तेज गेंदबाज मचाएंगे तबाही

IPL 2026 Royal Challengers Bengaluru Best Playing 11: आईपीएल 2026 में अभी काफी वक्त है, लेकिन बीते 15 नवंबर को जब सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की तो आधी तस्वीर साफ हो गई है. नीलामी के बाद सभी टीमों के फाइनल स्क्वाड सामने होंगे, लेकिन इससे पहले ही आरसीबी में ऐसे दिग्गज हैं, जो उसकी प्लेइंग 11 को फरफेक्ट बनाते हैं. आइए जानते हैं...

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:26 am

सिनर ने लगातार दूसरी बार ATP फाइनल्स का खिताब जीता:वर्ल्ड नंबर-1 अल्काराज को हराया, इस साल विंबलडन फाइनल में भी मात दी थी

इटली के जैनिक सिनर ने ATP फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। तूरिन में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सिनर ने वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। यह इस सीजन में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक और हाई-प्रोफाइल मुकाबला था, जिसमें सिनर ने जीत हासिल की। इससे पहले भी सिनर ने विंबलडन 2025 के फाइनल में अल्काराज को हराया था। फाइनल के बाद सिनर ने कहा यह मेरे लिए अविश्वसनीय सीजन रहा है। अपने इटालियन फैंस के सामने इस तरह सीजन खत्म करना बेहद खास महसूस हो रहा है। तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी भिड़े थेदोनों खिलाड़ी इस सीजन के तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी आमने-सामने हुए थे। फ्रेंच ओपन में अल्काराज ने पांचवें सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज की थी। इसके बाद विंबलडन के फाइनल में सिनर ने जीत हासिल कर बदला लिया। लेकिन US ओपन के फाइनल में अल्काराज ने एक बार फिर बाजी अपने नाम कर ली। सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता थासिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। 26 जनवरी को मेलबर्न के रोड लिवर एरिना में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराया। इसके साथ ही वे लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने। इसमें साल के टॉप-8 खिलाड़ी लेते हैंATP फाइनल्स मेंस टेनिस का साल का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसे टेनिस का सीजन-एंडिंग चैंपियनशिप भी कहा जाता है। इसमें साल के ATP रैंकिंग के टॉप-8 सिंगल्स खिलाड़ी और टॉप-8 डबल्स टीमें हिस्सा लेती हैं। यह टूर्नामेंट किसी भी ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे बड़ा माना जाता है क्योंकि इसमें सिर्फ एलीट खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 11:26 am

भारत को मिला गेंदबाजी का महानायक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस स्टार ऑलराउंडर ने रचा इतिहास

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. भले ही भारतीय टीम को इस सीरीज में हार मिली है, लेकिन भारत के स्टार ऑलराउंडर नेऐतिहासिक कारनामा कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 11:21 am

सचिन नहीं... इस बल्लेबाज के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 190 से ज्यादा बार जड़ चुका है सेंचुरी

Unique and Unbreakable Cricket Record: दुनियाभर के ज्यादातर क्रिकेट फैंस को यह लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का महारिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, लेकिन ऐसा नहीं है. एक बल्लेबाज ऐसा है, जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा शतक ठोक चुका है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 10:46 am

Most Test runs in 2025: 13 शतक, 15 फिफ्टी, 3794 रन... गेंदबाजों पर ‘कहर’ बनकर टूटे ये 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 4 भारतीय शामिल

Most Test runs in 2025: अगर हम साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के कुल रन जोड़ लें तो ये आंकड़ा 3794 रन होता है. पांचों बल्लेबाजों के शतक जोड़ लें तो 13 जबकि कुल फिफ्टी 15 हैं. ये सभी विरोधी टीमों के बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे हैं. इस लिस्ट में 4 भारतीयों का होना ये बताता है कि टीम इंडिया सुरक्षित हाथों में है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 10:44 am

तुम हारने लायक ही हो... टीम इंडिया के जख्म पर पूर्व कप्तान ने रगड़ा नमक, ये बयान सुन गंभीर का खौल उठेगा खून!

Michael Vaughan Slams Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के जख्म पर नमक छिड़का है. उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी पिच बनाओ, तुम हार के हकदार थे. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 10:16 am

शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, गुवाहाटी टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बरकरार

गर्दन में परेशानी की वजह से कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को रविवार को डिसचार्ज कर दिया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद टीम होटल लौट आए

देशबन्धु 17 Nov 2025 10:07 am

ये बल्लेबाज होता तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं हारता भारत, अपने ही पैरों पर टीम इंडिया ने मारी कुल्हाड़ी!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत को एक दिग्गज बल्लेबाज की कमी खल रही है. अगर ये बल्लेबाज होता तो पहले टेस्ट में भारत नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम को हार का मुंह देखना पड़ता. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बल्लेबाज को नहीं चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 9:56 am

Ravindra Jadeja ने उड़ा दिया गर्दा...ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, WTC में पहली बार हुआ ये 'चमत्कार'

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया भले ही कोलकाता टेस्ट जीत नहीं पाई, लेकिन यह मैच रवींद्र जडेजा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा. WTC में उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिखाया, जो पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 9:18 am

IND vs PAK: हैंडशेक विवाद में नया टिस्ट... भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आखिर मिला ही लिया 'हाथ', ये नजारा देख दुनिया हैरान

India-Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. इसपर काफी बवाल भी मचा था. रविवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दुनियाभर के फैंस हैरान हैं.श्रीलंका में चल रहे ब्लाइंड महिला टी20 टूर्नामेंट मेंमैच खत्म होने के बाद भारत-पाक के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 9:16 am

'उम्मीद है, मेरी बात गौतम गंभीर सुन रहे होंगे,' आखिर क्या बोले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली?

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा

देशबन्धु 17 Nov 2025 9:00 am

IPL 2026 mini Auction: 77 प्लेयर्स पर 10 टीमें लुटाएंगी इतने करोड़, मुंबई इंडियंस के सामने बड़ी चुनौती, जानिए 7 बड़ी बातें

IPL 2026 mini Auction: रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद बीसीसीआई ने बताया कि नीलामी में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऑक्शन से पहले इन टीमों ने 173 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. जिसमें 49 विदेशी प्लेयर हैं. इनमें ट्रेड किए गए खिलाड़ियों का नाम भी है. अब मिनी ऑक्शन की बारी है, आइए जानते हैं नीलामी से जुड़ी 7 बड़ी बातें..

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 8:40 am

फुटबॉल: पुर्तगाल ने अगले विश्व कप में जगह पक्की की, रोनाल्डो खेल सकते हैं छठा विश्व कप

पुर्तगाल ने 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होने वाले फीफा फुटबॉल विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है

देशबन्धु 17 Nov 2025 8:30 am

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया:वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप; फखर–रिज़वान की अर्धशतकीय पारियां

रावलपिंडी में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 6 रन से और दूसरा मैच 8 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने 212 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने फखर जमान और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की मदद से 5.2 ओवर रहते हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका ने शुरुआत अच्छी की। पथुम निसांका और कमिल मिशारा ने पहले 8 ओवर में 50 रन जोड़ दिए। निसांका के बोल्ड होने के बाद रन गति धीमी पड़ गई। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन स्ट्राइक रोटेशन नहीं हो सका। डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर फैसल अकरम ने लगातार दबाव बनाते हुए दो विकेट लिए। पवन रत्नायके ने 32 रन बनाकर टीम को संभाला, जबकि समरविक्रमा 48 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। श्रीलंका की पूरी टीम 211 रन पर आउट हो गई। वसीम जूनियर ने 3 विकेट लिएवसीम ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 47 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही। शाहीन अफरीदी ने 7.2 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 36 रन देकर 1 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.90 की रही। हारिस रऊफ ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फैसल अकरम ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.20 की रही।फहीम अशरफ ने 9 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए। फखर जमान ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही। हसीबुल्लाह बिना रन बनाए आउट हुए, लेकिन फखर जमान ने तेजी से रन बनाकर टीम को संभाला। जेफ्री वेंडरसे ने श्रीलंका की मैच में वापसी कराने की कोशिश की। उन्होंने फखर जमां को शानदार कैच के जरिये आउट कराया और फिर बाबर आजम को गुगली पर बोल्ड किया। अगली ही ओवर में सलमान आगा भी एलबीडब्ल्यू हुए।फखर ने 45 गेंदों का सामना किया और 55 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 122.22 की रही। ये उनके वनडे करियर का 19वां अर्धशतक रहा। रिजवान ने 61 रन बनाएएक समय पाकिस्तान को 97 रन और चाहिए थे। लेकिन मोहम्मद रिजवान और हुसैन तलत ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए मैच को नियंत्रण में रखा। दोनों ने बिना जोखिम लिए रन बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। रिजवान ने अर्धशतक पूरा किया। रिजवान ने 92 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 66.30 की रही। ये उनके वनडे करियर का 19वां अर्धशतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चौथा अर्धशतक लगाया। रिजवान अपना 100वां वनडे मुकाबला खेले। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... ईडन गार्डन्स में 13 साल बाद हारा भारत:पहली बार घर में 125 रन चेज नहीं कर सका, सिराज के इस साल 41 विकेट; रिकॉर्ड्स भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हार गई। टीम 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपने घर पर 125 रन से कम का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 13 साल में भारत की पहली हार है। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 8:03 am

IPL 2026: 5 बदनसीब खिलाड़ी, पिछला सीजन बेंच पर कटा, अब टीमों ने कर दिया बाहर...कोहली के 'चेले' के साथ भी हुआ 'खेला'

IPL 2026 mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. 5 ऐसे खिलाड़ियों को भी बाहर कर दिया गया, जो आईपीएल 2025 में पूरे सीजन बेंच पर रहे थे. अब 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इन ‘अनलकी’ लेकिन बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:37 am

मिसाइल की तरह घातक यॉर्कर मारने वाला खूंखार गेंदबाज, संन्यास के सालों बाद भी नाम से थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज

वर्ल्ड क्रिकेट में एक खूंखार तेज गेंदबाज ऐसा रहा है, जो सबसे घातक यॉर्कर गेंद फेंकने की वजह से बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुआ है. इस खतरनाक गेंदबाज के संन्यास के सालों बाद भी बल्लेबाज इसके नाम से थर-थर कांपते हैं. इस तेज गेंदबाज को यॉर्कर किंग कहा जाता है. इस तेज गेंदबाज ने मिसाइल की तरह गेंद फेंककर बल्लेबाजों के पैर तक तोड़े हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:28 am

IND A vs PAK A: भारत-पाक मैच में बवाल, अंपायर के इस फैसले पर आगबबूला हुए जितेश और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जानें पूरा मामला

IND A vs PAK A: भारत ए बनाम पाकिस्तान एमैच के दौरान अंपायर के एक फैसले पर जमकर ड्रामा हुआ. इंडियन टीम के कप्तान जितेश शर्मा, वैभव सूर्यवंशी सहित सभी खिलाड़ी काफी गुस्से में दिखे और अंपायर से बहस भी की. आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है?

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 6:47 am

1100 से ज्यादा विकेट...अब 8 के साथ किया कमाल, पूरी Team India पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी

India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार मिली. भारतीय टीम पर अफ्रीका का ये खिलाड़ी कहर बनकर टूटा और जीता का हीरो बना. उसने दोनों पारियों में 4-4 विकेट निकाले और टीम इंडिया को उसी के घर में पटक दिया. ये वही खिलाड़ी है, जो अपने करियर में अब तक 1100 से ज्यादा विकेट ले चुका है.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 6:36 am

शुभमन गिल गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? उम्मीद बांधकर बैठे भारतीय फैंस, अचानक सामने आई बड़ी खबर

India vs South Africa: टीम इंडिया को कोलकाता में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम से 1-0 से बढ़त बना ली है. कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की हार की वजह कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना रहा है. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया था.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 6:33 am

शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल, सौरव गांगुली बोले- शमी को टीम में दो मौका

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. 124 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई और 30 रन से हार गई. भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद आत्ममंथन का दौर शुरू हो चुका है. इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 6:10 am

भारत घर में 6 में से 4 टेस्ट हारा:कोलकाता में 93 पर सिमटी टीम, क्या अपने ही स्पिन ट्रैक में फंस रहा भारत?

भारतीय टीम रविवार को कोलकाता टेस्ट 30 रन से हार गई। इसी के साथ टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। भारतीय टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 124 रन का टारगेट चेज करते हुए 93 रन पर सिमट गई। यह भारत की टेस्ट मैचों में पिछले एक साल में घरेलू मैदान पर चौथी हार है।मैच ब्रीफ देखिए... साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद किसी ने कोलकाता की कठिन पिच को जिम्मेदार ठहराया, तो किसी ने भारत की खराब बल्लेबाजी को। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय बैटर्स स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी की स्किल खोते जा रहे हैं। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा- 'पिच इतनी भी खराब नहीं थी कि बल्लेबाज न की जा सके। यह एकदम वैसी पिच थी, जैसी हम चाहते थे। भारतीय बैटर्स ने स्पिनर्स पर खराब बल्लेबाजी की। हमारे बैटर्स को मेंटली और स्किल के लिहाज से बेहतर होने की जरूरत है।' गंभीर की बात वाजिब भी है। क्योंकि, भारत ने कोलकाता टेस्ट में 60% विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए हैं। टीम के 20 में से 12 बैटर्स स्पिनर्स की बॉल पर आउट हुए। क्या हारने की वजह स्पिनर्स को ना खेल पाना है?हां, पिछले एक साल के आंकड़े यही कह रहे हैं। पिछले साल में भारत में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में इंडियन टीम के 87 विकेट गिरे हैं, इनमें से 60 विकेट स्पिनर्स को मिले हैं। जबकि 27 विकेट तेज गेंदबाजों के हिस्से आए हैं। पिछले एक साल में भारतीय पिचों पर खेले गए 6 टेस्ट मैच में कुल 111 में से 77 विकेट स्पिनर्स ने झटके हैं, जोकि 69% है। वहीं, 31% विकेट पेसर्स को मिले हैं। सरफराज जैसे घरेलू स्टार्स को तवज्जो क्यों नहीं?गंभीर के बयान और आंकड़ों के बाद सवाल उठता है कि हमारी स्पिन खेलने की क्षमता कम क्यों हो रही है। इसके 2 कारण है- घरेलू या विदेशी दौरों पर भारतीय टीम में एक जैसे चेहरे ही रहते हैं। इनमें सरफराज खान, रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज नजर नहीं आते। जोकि घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल पर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरा कारण है कि भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की कर चुके खिलाड़ी रेड बॉल का डोमेस्टिक क्रिकेट कम खेलते हैं। जिस कारण घरेलू पिचों पर स्पिन खेलने की क्षमता कम हो रही है। ऑलटाइम ग्रेट सचिन तेंदुलकर भी अपने टाइम में रणजी खेला करते थे। लेकिन, आज की टेस्ट टीम के अधिकांश बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेलने से कतराते हैं। सरफराज और पाटीदार को पिछले साल होम सीरीज में मौका दिया गया था। दो-चार मैचों परफॉर्म न कर पाने के कारण इन्हें ड्रॉप कर दिया गया। जबकि, साई सुदर्शन जैसे प्लेयर को टीम मैनेजमेंट बैक सपोर्ट करता रहा। 25 साल में ऐसा क्या बदला 2000 से पहले स्पिन खेलना हमारी ताकत थी। मोहम्मद अजहर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज स्पिन पर बल्लेबाजी के महारथी थे। लेकिन, बाद में चीजें बदलती चली गईं। BCCI ने विदेश में जीतने के लिए तेज पिचों पर खेलने की आदत बनाई। इसका हमें फायदा भी मिला और नुकसान भी हुआ। हमने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2018 और 2021 के दौरों पर हराया। लेकिन, पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप हो गए। तब 24 साल बाद किसी टीम ने भारतीय जमीन पर क्लीन स्वीप किया था। उससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में 2-0 से हराया था। अब फिर भारतीय टीम पर घर में क्लीन स्वीप होने का खतरा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया थान्यूजीलैंड की टीम ने पिछले साल भारत को 3 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया था। तब भारतीय बल्लेबाज अपने ही घर पर न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर्स का सामना नहीं कर सके थे। पिछले महीने भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। पहला मैच अहमदाबाद और दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया था। भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ------------------------------------------------------ कोलकाता टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... भारत घर में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका से हारा भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रन की हार झेलनी पड़ी है। टीम 15 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच हारी है। पिछली हार 2010 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में नागपुर में मिली थी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को 124 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 9 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:21 am

हरियाणवी बॉक्सर के कैश अवार्ड छीन रहा NCR का पॉल्यूशन:बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में नहीं आए विदेशी बॉक्सर, महिला की सभी कैटेगरी में 6 से कम

उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स-2025 प्रतियोगिता में इस बार बहुत कम विदेशी खिलाड़ी पहुंचे हैं। महिला वर्ग के 10 भार वर्गों में सिर्फ 44 और पुरुष वर्ग में 65 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सिर्फ 2 कैटेगरी में 8-8 बॉक्सर हैं। कोच व खेल से जुड़े लोगों का कहना है कि दिल्ली-NCR का पॉल्यूशन इसकी बड़ी वजह है। दिल्ली-एनसीआर के पॉल्यूशन से लोगों की सांसें ही नहीं घुट रहीं, बल्कि खिलाड़ियों पर इसका असर अलग तरह से पड़ रहा है। पॉल्यूशन के कारण वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स टूर्नामेंट में विदेशी बॉक्सर कम संख्या में पहुंचे, जिसका खामियाजा हरियाणा के बॉक्सरों को कैश अवॉर्ड व दूसरी सुविधाओं से वंचित रहकर चुकाना पड़ेगा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 20 नवंबर तक चल रही प्रतियोगिता में भारत के 20 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। इनमें से अधिकांश हरियाणा से हैं। कई शीर्ष बॉक्सिंग देशों ने इस आयोजन को नकार दिया है। पांच वेट कैटेगरी तो ऐसी हैं, जिनमें से 3 से 4 खिलाड़ी ही शामिल हुए हैं। यानी पोडियम पर खड़े होने वाले 3-4 खिलाड़ी और भाग लेने वाले भी लगभग इतने ही हैं। खेल प्रेरक राजनारायण पंघाल ने बताया कि इस सीजन में दिल्ली-एनसीआर के पॉल्यूशन के कारण खिलाड़ी इंडिया आने से परहेज करते हैं। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खासकर एनसीआर में होने वाले मुकाबलों से बचते हैं। इतने बड़े आयोजन में ऐसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। यहां पढ़िए, क्या है नियम और हरियाणा के कौन खिलाड़ी ले रहे भाग... क्या बोले खेल जानकार और विभाग निदेशक... कैश अवॉर्ड नियम में संशोधन ही समाधानखेल विशेषज्ञों का कहना है कि रैंकिंग आधारित टूर्नामेंट में देशों की संख्या कम होना सामान्य है। परंतु इसका खामियाजा खिलाड़ियों को झेलना पड़े, यह न्यायसंगत नहीं है। मौजूदा समय में नियम बदलना न सिर्फ आवश्यक, बल्कि खिलाड़ियों के हित में अनिवार्य है। रैंकिंग आधारित है टूर्नामेंटबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव चौधरी प्रमोद कुमार युगल ने बताया कि टूर्नामेंट रैंकिंग आधारित है। जिसमें पॉइंट्स के आधार पर बॉक्सरों का चयन हुआ है। ऐसे टूर्नामेंट में अधिकतम टॉप-8 खिलाड़ी ही बुलाए जाते हैं। प्रबंधन व स्थान में कोई गड़बड़ नहीं है। खेल निदेशक बोले- इस पर विचार कर रहेहरियाणा खेल विभाग के निदेशक IAS संजीव वर्मा ने बताया कि रैंकिंग इवेंट में ग्रेडेशन नियमों में बदलाव को लेकर विचार चल रहा है। खेल संघों की ओर से हमें इस प्रकार के प्रस्ताव मिले हैं। खेल नियमों में समय-समय पर प्रोत्साहन के लिए बदलाव होता रहता है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:00 am

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने लगाया अनोखा 'शतक', दुनिया की 4 टीमों ने ही किया ये कारनामा, भारत भी शामिल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में भारत को 30 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा. अफ्रीका ने 15 साल से चल रहे भारत में जीत के सूखे को खत्म किया. हर तरफ इसके ही चर्चे देखने को मिले, लेकिन इसके अलावा भी अफ्रीका की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच को जीतकर अनोखा शतक भी लगा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 16 Nov 2025 11:31 pm

बर्थडे स्पेशल: पिता इस्लामिक स्कॉलर बनाना चाहते थे, यूसुफ पठान ने क्रिकेट को चुना

भारतीय क्रिकेट में यूसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी बेहद लोकप्रिय है

देशबन्धु 16 Nov 2025 11:25 pm

INDA vs PAKA: पाकिस्तान की थकी आंखों को सुकून... 'ईद का चांद' बनी भारत पर जीत, जूनियर्स ने इंडिया ए को मात देकर बचाई लाज

INDA vs PAKA: पाकिस्तान की थकी आंखों को आखिरकार सुकून मिल चुका है. सालों से भारत पर जीत को तरस रहे पाकिस्तान का इंतजार जूनियर खिलाड़ियों ने खत्म किया. पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी जो कारनामा नहीं कर पाए वो जूनियर टीम ने कर दिखाया. एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ए टीम ने इंडिया ए को 8 विकेट से मात दे दी है.

ज़ी न्यूज़ 16 Nov 2025 11:20 pm