डिजिटल समाचार स्रोत

T20 World Cup 2026: भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, तो कहां खेला जाएगा महामुकाबला? देखें टीम इंडिया के सभी मैचों का शेड्यूल

T20 World Cup 2026 Schedule:टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत के हाथ में है, लेकिन पाकिस्तान की टीम मेगा टूर्नामेंट में भारत नहीं आएगी. जी हां, दोनों देशों के बीच मौजूदा रिश्ते को देखते हुए पहले ही ये फैसला हो चुका था कि ना टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी और ना पाकिस्तान की टीम भारत आएगी. अब सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाक का मुकाबला कहां खेला जाएगा? आइए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 8:34 pm

T20 World Cup 2026 में एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, इन मैदानों पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले, जानें पूरी डिटेल

T20 World Cup 2026:अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें और ग्रुप्स की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 7:55 pm

साउथ अफ्रीकी कोच बोले- चाहता था भारत घुटनों पर रेंगे:गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन दिया बयान, भारत पर क्लीन स्वीप के करीब टीम

मैं चाहता था कि हमारे लड़के भारत को घुटनों पर रेंगने को मजबूर कर दें यह बयान भारत के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के करीब पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के कोच शुकरी कोनराड ने दिया है। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम गुवाहाटी टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच चुकी है। कोलकाता में पहला टेस्ट जीतने के बाद अफ्रीकी टीम गुवाहाटी में ऐतिहासिक कामयाबी से 8 विकेट दूर है। साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रन का टारगेट दिया है। चौथे दिन की समाप्ति तक मैच की आखिरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए हैं। रन महज 27 बने हैं। बुधवार को मैच का अंतिम दिन है और यहां से भारत की जीत लगभग असंभव है। साउथ अफ्रीका 25 साल के बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाला है। इससे पहले साल 2000 में उसने भारत में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मुहावरा दोहराया पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में अफ्रीकी कोच ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग के एक मुहावरे को दोहराते कहा- टोनी ग्रेग ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले कहा था कि अगर वेस्टइंडीज यह सीरीज जीत जाता है तो वे घुटने के बल चलेंगे। ग्रेग आश्वस्त थे कि इंग्लैंड ही सीरीज जीतेगी। लेकिन, तब वेस्टइंडीज ने सबको चौंकाते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। इसके बाद ग्रेग फील्ड पर घुटनों के बल चले भी थे। शाम के समय नई बॉल का फायदा उठाना चाहते थे कॉनराड बोले, हम चाहते थे कि हमें शाम के समय नई गेंद मिले, क्योंकि उस वक्त विकेट पर छाया पड़ती है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसलिए जल्दी डिक्लेयर नहीं करना था। साथ ही हम चाहते थे कि भारतीय फील्डर मैदान पर ज्यादा समय बिताएं, उन्हें थकाएं, ताकि आखिरी दिन उन्हें टिकना मुश्किल हो जाए। पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है कॉनराड ने माना कि पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और उन्होंने उम्मीद की थी कि यह ज्यादा टूटेगी। उन्होंने कहा कि अगर वे पहले डिक्लेयर करते और भारत बच जाता तो कोई फायदा नहीं था। हम मानते हैं कि 2-0 की जीत 1-0 से कहीं बेहतर है, इसलिए हम पूरी ताकत से जीत के लिए उतरेंगे। उन्होंने पिच में मौजूद अच्छी बाउंस और लगातार टर्न का भी जिक्र किया और भरोसा जताया कि मार्को यानसन और स्पिनर्स आखिरी दिन काम कर सकते हैं। यानसन ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया था। साउथ अफ्रीका के पास टॉप स्पिनर्स साउथ अफ्रीका की स्पिन गेंदबाजी हाल ही में काफी मजबूत हुई है। पाकिस्तान दौरे पर सेनुरन मुथुसामी प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वहीं भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में साइमन हार्मर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। टीम दो टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतरी, जो उनके अप्रोच में बड़ा बदलाव दिखाता है। इस पर कॉनराड ने कहा, पहली बार हमने अपनी रणनीति में स्पिन गेंदबाजों को इतना महत्व दिया है। हमारे पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं। इसका फायदा सिर्फ हमें ही नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के युवा स्पिनर्स को भी मिलेगा। अब उन्हें भी उम्मीद होगी कि वे भविष्य में प्रोटियाज़ टीम का हिस्सा बन सकते हैं।” प्रोटियाज की मैच में मजबूत पकड़ साउथ अफ्रीका ने भारत को लगातार दबाव में रखा है। गुवाहाटी टेस्ट में उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, 489 रन बनाए और फिर भारत को 201 पर ऑलआउट कर दिया। फॉलो-ऑन देने के बजाय उन्होंने फिर बैटिंग करना चुना और भारत को कुल 229.4 ओवर तक मैदान पर रोके रखा। चौथे दिन भारत दूसरी पारी में 27/2 पर था और जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। आखिरी दिन 90 ओवर का खेल तय है, हालांकि पिछले दिनों की तरह रोशनी की समस्या आ सकती है।

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 7:37 pm

IND vs SA: हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए... साउथ अफ्रीका के कोच का खून खौलाने वाला बयान, अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?

India vs South Africa 2nd Test:साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 260/5 के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया. जब साउथ अफ्रीकी कोच से पूछा गया कि उन्होंने देर से डिक्लेयर क्यों किया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो टीम इंडिया को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 7:33 pm

भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को फिर भिड़ेंगे:ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल रिलीज किया; भारत-श्रीलंका में 29 दिन में 55 मैच

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा। 29 दिन में 55 मैच होंगे। भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। मुंबई में ICC की सेरेमनी हुई, यहां कमेटी ने बताया कि ओपनिंग मैच 7 फरवरी को भारत और अमेरिका के बीच होगा। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अगर पाकिस्तान ने नॉकआउट राउंड में एंट्री की तो मैच श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट में 20 टीमें हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया। भारत के 5, श्रीलंका के 3 वेन्यू पर टूर्नामेंटभारत में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी में मुकाबले होंगे। कोलंबो में आर प्रेमदासा और सिनहले स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम पर मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया मुंबई, दिल्ली, कोलंबो और अहमदाबाद में ग्रुप स्टेज के मैच खेलेगी। भारत-पाकिस्तान मैच कोलंबो में क्यों हो रहा?चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI और PCB के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी। वहीं मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में हुआ था। इसलिए वर्ल्ड कप मैच कोलंबो में खेला जाएगा। अफगानिस्तान-बांग्लादेश का ग्रुप मुश्किलग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4 लीग मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी। सुपर-8 में भी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां भी 2-2 टॉप टीमों के सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। जिसे जीतने वाली टीम 8 मार्च को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। ग्रुप-सी की बांग्लादेश और ग्रुप-डी की अफगानिस्तान का ग्रुप सबसे मुश्किल नजर आ रहा हैं। क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चारों टीमों को फाइनल खेलने का अनुभव हैं, वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। इटली ने पहली बार क्वालीफाई कियायूरोपियन देश इटली ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई। मेजबान देशों के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में पहुंचने के कारण क्वालिफाई किया। भारत-पाक एशिया कप में इस साल 3 बार भिड़ेइसी साल सितंबर में हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार आपस में भिड़ीं। तीनों बार भारत को जीत मिली, इनमें 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल रहा। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने प्लेन गिराने का इशारा किया। जबकि, साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया था। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। ऐसे में नकवी ने ट्रॉफी नहीं दी और टीम इंडिया को खाली हाथ लौटना पड़ा था। भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीतेटी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... क्या गौतम गंभीर की गलतियों का खामियाजा भुगत रहा भारत टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कोच गंभीर की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने तो यहां तक कह दिया कि गंभीर को टेस्ट से हटा देना चाहिए। उनकी जगह राहुल द्रविड़ को फिर से लाना चाहिए। वहीं पूर्व सिलेक्टर सबा करीम ने कहा कि टीम इंडिया टेस्ट खेलना ही भूल चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 7:13 pm

गुवाहाटी टेस्ट हारते ही WTC रैंकिंग में धड़ाम से गिरेगी टीम इंडिया, टूटेगा फाइनल खेलने का सपना? समझें पूरा समीकरण

WTC Points Table:चमत्कार को दरकिनार करते हुए अगर ये मान लें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी हार जाती है तो इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर बड़ा असर पड़ेगा. दो बार की WTC रनर-अप के लिए लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 5:35 pm

स्मृति मंधाना ने नहीं पलाश ने टाली शादी, सिंगर की मां ने खोला बड़ा राज, बताया बेटे ने क्यों लिया ये फैसला

Smriti Mandhana's wedding postponed​: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने वाली कहानी में नया ट्विस्ट आया है.पलाश की मां ने बताया कि ये शादी स्मृति ने बल्कि उनके बेटे ने स्थगित की है. उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है. पलाश की मां ने ये भी दावा किया कि स्मृति से ज्यादा पलाश क्रिकेटर के पिता के करीब थे.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 5:07 pm

गुवाहाटी टेस्ट : टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए, जीत के लिए 522 रन की ज़रूरत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तक भारतीय टीम दबाव की स्थिति में है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 15.5 ओवरों के खेल तक 2 विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं। यहां से भारत को जीत के लिए 522 रन की दरकार है

देशबन्धु 25 Nov 2025 5:01 pm

यशस्वी के टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन पूरे:साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में सबसे बड़ा टारगेट दिया; सिराज चोटिल हुए

गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर हार का खतरा बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को साउथ अफ्रीका से मिले 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन 27 रन पर 2 विकेट खो दिए। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर डिक्लेयर की थी। बरसापारा स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए। वहीं प्रोटियाज ने भारत की सरजमीं पर अब तक का सबसे बड़ा टारगेट देकर दबाव और बढ़ा दिया। मैच के दौरान पेसर मोहम्मद सिराज फील्डिंग करते हुए चोटिल भी हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पढ़िए चौथे दिन के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स... रिकॉर्ड्स... 1. जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीयरवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में कुंबले सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 84 विकेट लिए। श्रीनाथ 64 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि हरभजन सिंह ने 60 और अश्विन ने 57 विकेट झटके हैं। अब जडेजा भी 52 विकेट के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि उनका औसत (19.6) लिस्ट में सबसे बेहतर है। जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे लेफ्ट-आर्म स्पिनर भी हैं। उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के कॉलिन ब्लाइथ ने यह कारनामा किया था, जिन्होंने 1906 से 1910 के बीच 59 विकेट चटकाए थे। 2. साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में सबसे बड़ा टारगेट दिया साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत के सामने 549 रन का बड़ा लक्ष्य रखा, जो भारत में किसी भी टीम द्वारा दिया गया सबसे बड़ा टारगेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 543 रन का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका ने 1996 में ईडन गार्डन्स पर 467 रन का टारगेट भी सेट किया था, जो इस सूची में तीसरे स्थान पर है। ओवरआल टेस्ट में भारत को दिया जाने वाला यह तीसरा सबसे बड़ा टारगेट है। टीम को सबसे बड़ा टारगेट 607 रन पाकिस्तान ने 2006 में कराची में दिया था। साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में 549 रन की बढ़त भारत में किसी भी टीम की दूसरी पारी में सबसे बड़ी लीड भी है। 3. यशस्वी सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए ​​​​​​सिर्फ 53 पारियों का सामना किया है। इस सूची में सबसे ऊपर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने महज 47 इनिंग में यह आंकड़ा छू लिया था। उनके बाद गौतम गंभीर (48 इनिंग) और राहुल द्रविड़ (50 इनिंग) का नंबर आता है। मोमेंट्स... 1. सिराज ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपका 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज के कैच से साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा की बॉल पर रायन रिकेल्टन ने बड़ा शॉट खेला लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से विकेट गंवा बैठे। कवर पर सिराज छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। रिकेल्टन 35 रन बनाकर आउट हुए। 2. सुदर्शन ने बावुमा का कैच छोड़ा 32वें ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को साई सुदर्शन ने जीवनदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर की ने मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर गेंद डाली। बावुमा डिफेंस करने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लगकर गेंद शॉर्ट लेग की तरफ गई। यहां सुदर्शन ने दाएं हाथ से कोशिश की, हाथ भी लगा, लेकिन गेंद पकड़ नहीं पाए। हालांकि बावुमा इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। 3. टोनी डी जॉर्जी ने 102 मीटर लंबा सिक्स लगाया 36वें ओवर में टोनी डी जॉर्जी ने वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर 102 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। सुंदर की फुल लेंथ की बॉल पर जॉर्जी क्रीज से आगे बढ़े और गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से 102 मीटर दूर छक्के के लिए भेज दिया। 4. जडेजा ने मार्करम को बोल्ड कियासाउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 74 रन पर गिरा। रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐडन मार्करम को बोल्ड कर दिया। जडेजा ने गेंद को क्रीज के बाहर की तरफ से रिलीज किया और गुड लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप की लाइन के बीच डाला। मार्करम डिफेंस करने की कोशिश में गेंद को मिस कर बैठे और गेंद ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा गई। मार्करम ने 84 गेंदों पर 29 रन बनाए। 5. फील्डिंग करते हुए सिराज चोटिल हुए साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 76वें ओवर में मोहम्मद सिराज फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया। सिराज चौका रोकने के लिए तेजी से दौड़े और बाउंड्री लाइन के पास डाइव लगाई। उन्होंने शानदार प्रयास करते हुए 2 रन तो बचा लिए, लेकिन इसी दौरान अपनी लेफ्ट साइड पर जोर से गिर पड़े और चोटिल हो गए। इसके बाद सिराज मैदान से बाहर चले गए, और उनकी जगह देवदत्त पाडिक्कल सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में आए।

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 4:18 pm

Smriti-Palash Love Story: इवेंट में दोस्ती और बीच मैदान पर प्यार का इजहार, बेहद फिल्मी है मंधाना-पलाश की लव स्टोरी

Smriti-Palash Love Story:स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल अपने-अपने फील्ड में बड़े नाम हैं, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी सामाजिक नहीं किया. एक साल पहले तक ये सस्पेंस बरकरार था कि दोनों सच में शादी करने वाले हैं या फिर ये रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 3:54 pm

वनडे क्रिकेट के सबसे कंजूस गेंदबाज, टाइट बॉलिंग के सामने बल्लेबाज रह गए बेबस, नंबर 1 पर ये दिग्गज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला झारखंड के रांची क्रिकेट स्टेडियम में दिन में 1.30 बजे से खेला जाएगा. वनडे क्रिकेट को फैंस देखना खूब पसंद करते हैं.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वनडे क्रिकेट के इतिहास के ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंककर दुनिया भर में नाम कमाया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 3:28 pm

लिविंगस्टन जैसे धांसू बल्लेबाज को RCB ने क्यों किया रिलीज? दिग्गज ने खोल दी पोल, रकम बनी रोड़ा

IPL 2026: आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी हो चुकी है. कई कड़े फैसलों से रिटेंशन चर्चा में रहा. इसमें से एक फैसला आरसीबी ने भी लिया था जिसमें इस टीम ने लियाम लिविंगस्टन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था. अब इसके पीछे की वजह दिग्गज अनिल कुंबले ने साफ कर दी है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 2:58 pm

1000 रन का असंभव रिकॉर्ड... तबाही का दूसरा नाम था ये बल्लेबाज, 5 साल में हुआ गुमनाम

Unique Cricket Record: टी20 फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक धुरंधर आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों काया पलट तेजी से दिख रहा है. हम आपको ऐसे ही एक धांसू बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम 1000 रन का असंभव जैसा रिकॉर्ड दर्ज है. फिर भी इस खिलाड़ी का करियर 5 साल में खत्म हो गया.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 1:53 pm

25 शतक, 3 डबल सेंचुरी.. कोहली नहीं, असली तबाही है ये बल्लेबाज, 5 साल में वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया है कोहराम

क्रिकेट जगत में आए दिन नए-नए नायाब रिकॉर्ड्स कायम होते रहते हैं. बीते सालों में टी20 क्रिकेट ने क्रिकेट जगत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अब सभी खिलाड़ी आते ही लंबे-लंबे हिट जड़कर अपनी पारी को गोली की रफ्तार से आगे बढ़ाते हैं.आज हम बात कर रहे हैं साल 2020 से अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले 3 तूफानी खिलाड़ियों के बारे में...

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 1:19 pm

IND vs SA: वनडे के सबसे बड़े शतकवीर, 1 ने तो बल्ले से मचाई थी गजब तबाही, लिस्ट में प्रोटियाजों का दबदबा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा से ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. खासकर वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 11:29 am

IND-PAK पहला मैच कब और कहां होगा? टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबले का शेड्यूल, नोट कर लें तारीख

India vs Pakistan: आईपीएल 2026 से पहले टी20 वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है. सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबलों की तारीख का इंतजार है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा. इस बार भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 11:27 am

प्रीमियर लीग- गुए ने साथी खिलाड़ी कीन को थप्पड़ मारा:रेड कार्ड मिला; एवर्टन ने 10 प्लेयर्स के साथ यूनाइटेड को 1-0 से हराया

एवर्टन ने प्रीमियर लीग में सोमवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। यूनाइटेड को 12 साल बाद पहली बार अपने घर में एवर्टन से हार झेलनी पड़ी। मैच के दौरान एक बड़ी घटना हुई। एवर्टन के इद्रिसा गुए ने अपने ही साथी खिलाड़ी माइकल कीन को पास सही से कलेक्ट न करने पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। एवर्टन को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, इसके बावजूद टीम ने जीत दर्ज की। बाद में गुए ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कीन से माफी भी मांगी। विवाद 13वें मिनट में शुरू हुआ 13वें मिनट में एवर्टन के पेनल्टी बॉक्स में गुए ने कीन को पास दिया, लेकिन कीन उसे कलेक्ट नहीं कर सके। इससे गुए गुस्से में आ गए। इसी दौरान यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नांडिस का शॉट बाहर गया और कीन ने गुए को धक्का दे दिया। जवाब में गुए ने कीन के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। रेफरी टोनी हैरिंगटन ने तुरंत रेड कार्ड दिखाया। लीग ने सोशल मीडिया पर बताया कि वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) ने इस फैसले की समीक्षा कर पुष्टि की कि यह चेहरे पर साफ हमला था। गुए को रेड कार्ड मिलाऐसी घटना प्रीमियर लीग में बहुत कम होती है। गुए 2008 के बाद पहले खिलाड़ी बने जिन्हें अपने ही साथी से लड़ाई के लिए रेड कार्ड मिला। उस समय स्टोक सिटी के रिकार्डो फुलर को एंडी ग्रिफिन से झगड़े के लिए बाहर किया गया था। 29वें मिनट में एवर्टन की ओर से गोलगुए के बाहर जाने के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद एवर्टन ने 29वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली। किर्नन ड्यूस्बरी-हॉल ने 18 मीटर से शानदार शॉट मारकर गोल किया। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच पर दबाव बनाया और कुल 25 शॉट लिए, जबकि एवर्टन के सिर्फ 3 शॉट थे। लेकिन एवर्टन की डिफेंस मजबूत रही और उन्होंने गोल बचाई। गोल करने वाले ड्यूस्बरी-हॉल ने कहा,'यह पागलपन का एक पल था। इसे टाला जा सकता था, लेकिन इद्रिसा ने मैच खत्म होने के बाद हम सब से माफी मांगी। हम इससे आगे बढ़ेंगे। तीन पॉइंट्स मिलने से बहुत खुश हूं।' गुए ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी मैच के बाद गुए ने इंस्टाग्राम पर लिखा-' जो हुआ, वह मेरी पहचान या मेरे मूल्यों को नहीं दर्शाता। भावनाएं हावी हो गईं, लेकिन ऐसा व्यवहार गलत है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि यह दोबारा न हो।” मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच रूबेन अमोरिम ने कहा, 'एवर्टन बेहतर टीम थी, चाहे उनके पास 11 खिलाड़ी हों या 10। पहले मिनट से ही हमारी टीम में आवश्यक तीव्रता नहीं थी। 10 खिलाड़ियों के खिलाफ हमें उन पर दबाव बनाना चाहिए था, लेकिन हम फोकस नहीं कर पाए। हमें इससे बेहतर खेल दिखाना होगा।' ------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... क्या गौतम गंभीर की गलतियों का खामियाजा भुगत रहा भारत:सिर्फ 3 स्पेशलिस्ट बैटर, ऑलराउंडर्स बेदम साबित हो रहे; एक्सपर्ट बोले- टेस्ट कोच बदलना चाहिए गुवाहाटी टेस्ट में भारत हार की कगार पर है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में पहला टेस्ट जीता था, दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत 13 महीने के अंदर दूसरी बार घरेलू कंडीशन में क्लीन स्वीप हो जाएगा। 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 10:58 am

IND vs SA: तीसरे दिन ही अफ्रीका की जीत हो गई थी पक्की! भारत में कभी नहीं हुआ ऐसा, डरावने हैं आंकड़े

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का चौथे दिन का खेल जारी है. मैच अभी पूरा खत्म नहीं हुआ है, लेकिन टीम इंडिया की हार तीसरे दिन ही कंफर्म हो गई थी. ये हम नहीं बल्कि इसकी गवाह आंकड़े दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन न देते हुए 300+ रन की लीड ले ली थी.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 10:28 am

गजब: 278 बोल्ड.. संन्यास तक मिचेल स्टार्क के टारगेट पर नामुमकिन रिकॉर्ड, लगाना होगा खास 'अर्धशतक'

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. जीत के हीरो 10 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज मिचेल स्टार्क साबित हुए. स्टार्क एक नामुमकिन रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गए हैं, जो बल्लेबाजों को बोल्ड करने का है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 7:44 am

'Stupid, Stupid, Stupid..' से भी तगड़ी आलोचना, पूर्व क्रिकेटर ने पंत पर को बताया इस मुश्किल का गुनहगार

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट तराजू पर रखा हुआ है. कभी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आया तो कभी टीम इंडिया हावी दिखी. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद सब बदल गया. पंत ने एक लापरवाही भरा शॉट खेला और अपना विकेट दे बैठे. पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें इस शॉट के लिए टीम इंडिया की मुश्किल का गुनहगार ठहरा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Nov 2025 6:29 am

2026 टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल आज जारी हो सकता है:15 फरवरी को कोलंबो में होगा भारत-पाक मुकाबला; मुंबई में पहले दिन USA से खेलेगी टीम इंडिया

ICC 2026 मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को मुंबई में जारी हो सकता है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में भारत और USA के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट में हर दिन ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले जाएंगे। भारत को USA, नीदरलैंड, नामीबिया और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत के 5, श्रीलंका के 3 वेन्यू शॉर्टलिस्टBCCI ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। श्रीलंका के तीन वेन्यू को भी चुना गया है। कोलंबो को इनमें से एक बताया जा रहा है। कोलंबो में भारत और पाकिस्तान क्यों हो रहा है? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI और PCB के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी, बल्कि अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। ग्रप स्टेज में टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया हैग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा। हर टीम अपने ग्रुप में लीग मुकाबले खेलेगी और अंत में प्रत्येक ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सुपर-8 चरण के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगासुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप में तीन बार भिड़े भारत-पाकिस्तान 9 से 28 सितंबर के बीच आयोजित एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार आपस में मैच खेल चुकी हैं। तीनों पर दफा भारतीय टीम को जीत मिली थी। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। रऊफ ने प्लेन गिराने का इशारा किया। जबकि, साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने PBC चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। ऐसे में नकवी ने ट्रॉफी नहीं दी और टीम इंडिया को खाली हाथ लौटना पड़ा था। भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 5:32 am

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 314 रन से आगे:भारत 201 पर ऑलआउट, यशस्वी की फिफ्टी; मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर पूरी तरह दबदबा बना लिया है। टीम 314 रन से आगे है और उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 26 रन बना लिए हैं। बरसापारा स्टेडियम में मुकाबले के तीसरे दिन भारत 201 रन पर ही ऑलआउट हो गया। यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई। वहीं मेहमान टीम से मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए। चौथे दिन का खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। तीसरे दिन भारत को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई बरसापारा स्टेडियम में सोमवार को भारत ने 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभलकर फिफ्टी पार्टनरशिप की और मजबूत नींव रखी। राहुल 22 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर स्लिप में कैच हुए। पहले विकेट के बाद भी यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम को संभाले रखा। यशस्वी ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, दोनों को साइमन हार्मर ने लगातार ओवरों में कैच करा दिया। भारत ने 96 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। मार्को यानसन ने बैकफुट पर धकेला ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत बैटिंग करने आए। यहां साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज गेंदबाज मार्को यानसन को बॉलिंग पर लगा दिया। यानसन ने बाउंसर फेंकने की स्ट्रैटिजी अपनाई और 4 विकेट झटक लिए। पंत 7, रवींद्र जडेजा 6, नीतीश कुमार रेड्डी 10 और जुरेल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। 4 में से 3 बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर ही कैच हुए। 95/1 से भारत का स्कोर 122/7 हो गया। यानी टीम महज 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई। सुंदर-कुलदीप ने 200 तक पहुंचाया नंबर-8 पर उतरे वॉशिंगटन सुंदर और नंबर-9 पर उतरे कुलदीप यादव ने फिर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 72 रन की पार्टनरशिप की। सुंदर 48 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। कुलदीप भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्को यानसन ने आखिर में 2 विकेट लेकर भारत को 201 रन पर समेट दिया। यानसन ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने बैटिंग करते हुए 93 रन भी बनाए थे। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने भी 3 विकेट लिए। वहीं केशव महाराज को 1 विकेट मिला। बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 288 रन की बढ़त मिली। कोलकाता में स्पिन के सामने बिखरे थे गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में जहां टीम इंडिया ने पेस बॉलिंग को 10 में से 6 विकेट दे दिए। वहीं कोलकाता में टीम स्पिन के आगे बिखर गई थी। भारत के 18 में से 12 विकेट स्पिनर्स के सामने ही गिरे थे। शुभमन गिल इंजरी के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए और दोनों पारियों में आउट नहीं हुए। भारत को कोलकाता टेस्ट में महज 124 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर सिमट गई। स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ही स्पिन के सामने कुछ टिक पाए थे, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अब टीम पर गुवाहाटी में पेस के आगे हारने का खतरा मंडरा रहा है। साउथ अफ्रीका ने फॉलो-ऑन नहीं दियामजबूत बढ़त के बावजूद गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और अपनी बैटिंग शुरू कर दी। तीसरे दिन के स्टंप्स तक टीम ने बगैर नुकसान के 26 रन बना लिए और बढ़त को 314 तक पहुंचा दिया। रायन रिकेल्टन 13 और ऐडन मार्करम 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों चौथे दिन साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे, खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दूसरे दिन सेनुरन मुथुसामी का शतकसाउथ अफ्रीका ने शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर... पहले दिन भारत ने 6 विकेट गिराएपहले दिन साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 2 सेशन में 2 ही विकेट गंवाए। स्कोर 150 के पार पहुंच गया। तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और 4 विकेट निकाल लिए। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन रहा। पढ़ें पूरी खबर... दोनों टीमों की प्लेइंग-XIभारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 4:34 am

ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटीं भारत की बेटियों का भव्य स्वागत, PM मोदी ने भी दी बधाई

Blind Womens T20 World Cup: ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटीं भारत की बेटियों का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. विश्व चैंपियंस ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 11:03 pm

बदल गया समय का पहिया... अब रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर की सरेआम लगाई क्लास, मनमानी करने पर सुनाई खरी-खोटी

India vs South Africa 2nd Test:कोलकाता में हारने के बाद अब गुवाहाटी में भी टीम इंडिया की करारी शिकस्त की खुशबू आने लगी है. तीसरे दिन भारत सिर्फ 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गया और बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. इस लचर प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर के कुछ फैसले पर सवाल उठाए हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 10:16 pm

जब सिराज को पिता की कब्र पर देख रो पड़े थे धर्मेंद्र, खुद दुनिया को कहा अलविदा तो VIRAL हुआ पुराना पोस्ट

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र ने जनवरी, 2021 में मोहम्मद सिराज के लिए ये भावुक पोस्ट लिखी थी. तब सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को 2-1 से शृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. सिराज के पिता का नवंबर, 2025 में निधन हो गया था.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 9:25 pm

स्मृति मंधाना ने डिलीट की तस्वीर तो मची खलबली, पलाश मुच्छल की बहन ने तोड़ी चुप्पी; बता दी शादी टलने की वजह

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal Wedding:शादी टलने के एक दिन बाद स्मृति मंधाना ने कुछ ऐसा किया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. स्टार खिलाड़ी ने अचानक पलाश के साथ सगाई और शादी से जुड़ी सारी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिए. अब पलाश की बहन और लोकप्रिय सिंगर पलक मुच्छल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए शादी टलने की असली वजह बताई है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 8:29 pm

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे केन विलियमसन:इंजरी से उबरने के बाद न्यूजीलैंड टीम में शामिल; ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी से उबरने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने 14 प्लेयर्स के स्क्वॉड में शामिल किया। फिट होने के बावजूद ग्लेन फिलिप्स को आराम दिया गया। वहीं वनडे सीरीज में इंजर्ड होने वाले डेरिल मिचेल को फिट होने के बाद जगह मिल गई। ब्लैयर टिकनर को 2 साल बाद मौका तेज गेंदबाज ब्लैयर टिकनर को 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया। वहीं काइल जैमिसन को इंजरी से बचाने के लिए टीम से दूर रखा गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिलकर 9 विकेट लेने वाले जैकब डफी और जैकरी फॉल्क्स को भी टीम में जगह मिली। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए जैमिसन को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं न्यूजीलैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड के ओपनिंग राउंड में खेलने के बावजूद ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि वे फिलहाल इंटरनेशनल मैच के लिए फिट नहीं हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वनडे सीरीज में इंजर्ड होने वाले बैटर डेरिल मिचेल को शामिल कर लिया गया। वे फिट हो चुके हैं। विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया पिछले साल न्यूजीलैंड के कुछ प्लेयर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बजाय कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट लिया था, ताकि वे विदेशी लीग में हिस्सा ले सके। इसके बाद विलियमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली। उन्होंने इसी साल टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया। इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे खेलने के बाद वे इंजर्ड हो गए, अब फिट होने के बाद उनकी वापसी हुई है। 2 दिसंबर को पहला टेस्ट न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत 3 मैचों की सीरीज 2 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। फिर 10 दिसंबर को वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट और 18 दिसंबर से माउंट मॅन्गानुई में तीसरा टेस्ट होगा। दोनों के बीच वनडे सीरीज 3-0 और टी-20 सीरीज 3-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लैयर टिकनर, केन विलियमसन और विल यंग। --------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 8:12 pm

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG साइबरस्टर, कीमत ₹75 लाख:फुल चार्ज में 580km की रेंज, 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड; जानें फीचर्स और स्पेक्स

2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG साइबरस्टर खरीदी है। शेफाली ने साइबरस्टर का 'एंडीज ग्रे' कलर चुना है, जो रेड कलर के कन्वर्टिबल रूफ के साथ आता है। इलेक्ट्रिक रोडस्टर की कीमत 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, पैन इंडिया) है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जो फुल चार्ज में 520km चलती है। कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। क्रिकेट ग्राउंड पर डिलीवरी इवेंट हुआ, जहां शेफाली ने रेड कार्पेट पर कार को रिबन काटकर रिसीव किया। MG इंडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें शफाली कार के केबिन को एक्सप्लोर करती नजर आ रही हैं। डिजाइन : स्किजर डोर वाली भारत में सबसे सस्ती कार MG साइबरस्टर अपनी स्पोर्टी कन्वर्टिबल और लो स्लंग डिजाइन की वजह से एकदम अलग दिखती है। इसमें स्किजर डोर (ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे) दिए गए हैं, यह भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसमें ऐसे यूनीक डोर दिए गए हैं। यह गाड़ी 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन- फ्लेयर रेड, न्यूक्लियर येलो, एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज में आएगी। इसमें फ्लेयर रेड और न्यूक्लियर येलो कलर के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी, जबकि एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज कलर ऑप्शन के साथ रेड रूफटॉप दिया जाएगा। इंटीरियर डिजाइन : फाइटर जेट कॉकपिट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन साइबरस्टर में फाइटर जेट कॉकपिट जैसे डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यहां कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ जोड़ता है। सेंटर कंसोल में बड़े गियर सिलेक्टर बटन हैं, जो एक वर्टिकल डिस्प्ले के बगल में हैं और टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन ड्राइवर की तरफ थोड़े टिल्टेड हैं। कार में Y-शेप की स्पोर्ट सीटें दी गई हैं जो कि छह तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती हैं और यह हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इन पर लेदर और सुएड का इस्तेमाल किया गया है। बटरफ्लाई डोर और फोल्डिंग रूफ के लिए अलग बटन हैं, जो कंसोल में दिए गए हैं। इंटीरियर में बर्गंडी या रेड कलर थीम है, जिसमें ब्लैक रूफ और पिलर्स हैं। केबिन में कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं, लेकिन स्टोरेज स्पेस सीमित है और प्रैक्टिकल यूज में दिक्कत हो सकती है। परफॉर्मेंस: टॉप स्पीड 200kmph और 580km की रेंज साइबरस्टर में परफॉर्मेंस के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर (दोनों एक्सल पर) दी गई है। ये दोनों मिलकर 510ps की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। ये ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है, जो हैंडलिंग को बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200kmph है। मोटर को पावर देने के लिए कार में 77kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर कंपनी के दावे के मुताबिक 580km की रेंज देती है। रियल वर्ल्ड में ये मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर डिपेंड करेगा। 10.25-इंच स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स एमजी साइबरस्टर गाड़ी में डैशबोर्ड पर ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच स्क्रीन, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी से जुड़े जरूरी आंकड़े देखने के लिए सेंटर कंसोल पर एक एडिशनल 7-इंच स्क्रीन शामिल है। इसमें एसी कंट्रोल के लिए एक डेडिकेटेड चौथी स्क्रीन भी दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक रूप से खुलने और फोल्ड होने वाली रूफ, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और मल्टी-ड्राइव मोड भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। 2025 वनडे वर्ल्ड कप में शेफाली का परफॉर्मेंस 2025 ICC विमेंस ODI वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा ने ड्रामेटिक कमबैक किया। शुरुआत में स्क्वॉड से बाहर थी, लेकिन सेमीफाइनल से पहले प्रतीका रावल की चोट के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुईं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई, जो भारत की जीत का आधार बनी। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों पर स्ट्राइक रेट 111 से 87 रन बनाए। ओपनिंग में स्मृति मंधाना (45) के साथ 132 रन की पार्टनरशिप की, भारत को 298/7 का मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ये भारत की वीमेंस ODI वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्कोर था। बॉलिंग में 7 ओवर में 36 रन देकर 2 अहम विकेट (सुने लूस और मरिजाने कैप) लिए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इसके साथ ही 21 साल की उम्र में वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। शेफाली वर्मा का क्रिकेट करिअर नीचे दिए गए ग्राफिक्स में जानिए...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 8:08 pm

पहले टली शादी और अब सारे फोटो डिलीट... स्मृति मंधाना के इस कदम से सोशल मीडिया पर टेंशन! आखिर क्या है पूरा मामला?

Smriti Mandhana Delete Photos: पिछलेदो दिनों में स्मृति मंधाना के साथ वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. करोड़ों फैंस उन्हें दुल्हन के जोड़ों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक उनके पिता की तबीयत बिगड़ी और माहौल बदल गया. अब भारतीय क्रिकेटर ने एक और बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस टेंशन में हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 7:30 pm

भारतीय विमेंस टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीता:फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया; टूर्नामेंट में सभी मैच जीते

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीत लिया है। फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 35–28 से हराते हुए एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारत ने यह खिताब पहली बार 2012 में ईरान को हराकर जीता था। सोमवार को ढाका में खेले गए फाइनल में भारत शुरुआत से ही मैच पर हावी दिखा। टीम ने वर्ल्ड कप के दोनों सीजन 2012 और 2025 में अब तक खेले अपने सभी 12 मैच जीते हैं। संजू देवी ने पहले ही रेड में बढ़त दिलाईढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में टॉस चीनी ताइपे ने जीता और भारत को पहली रेड का मौका मिला। संजू देवी ने शुरुआत की रेड में ही टीम को बढ़त दिला दी। ताइपे ने बोनस लेकर जवाब दिया, लेकिन पूनम और सोनाली के टैकल्स ने भारत की पकड़ और मजबूत कर दी। संजू ने शुरुआती मिनटों में ही तीन अंकों की एक और दमदार रेड की। ताइपे की येन चियाओ-वेन ने दो अंक लेकर स्कोर 7-7 कर दिया। इसके बाद सुपर टैकल से ताइपे 9–7 से आगे भी हुई। 12वें मिनट में संजू ने 4 पॉइंट्स की रेड की 12वें मिनट में संजू ने चार खिलाड़ियों को आउट कर मैच की तस्वीर बदल दी और भारत 13-12 से आगे हो गया। ताइपे की ह्वांग सु-चिन ने फर्क कम रखने की कोशिश की, लेकिन संजू की दो अंकों की रेड और फिर ऑल आउट ने भारत को 17–14 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक भारत 20–16 से आगे था। दूसरे हाफ में भी भारत का नियंत्रणदूसरे हाफ की शुरुआत ताइपे ने बोनस पॉइंट से की, लेकिन पुष्पा की तीन अंकों की रेड ने भारत की बढ़त फिर बढ़ा दी। ताइपे ने रेड और टैकल से वापसी का प्रयास किया और स्कोर 25-22 तक लाया, लेकिन भारत की संतुलित रेडिंग और मजबूत डिफेंस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। अंत के चार मिनट में ताइपे ने सुपर टैकल कर अंतर 30-26 तक जरूर कम किया, लेकिन भारत ने फिर मैच पर पकड़ मजबूत करते हुए एक और ऑल आउट किया। तय समय के बाद भारत 35-28 से विजेता रहा। चीनी ताइपे के खिलाफ लगातार दूसरी जीत चीनी ताइपे के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। 2023 एशियन गेम्स फाइनल में टीम ने 26-25 से जीत दर्ज की थी। उसी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में दोनों टीमें 34-34 से बराबर भी रही थीं। भारत एक भी मैच नहीं हारा भारतीय टीम टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अपने सभी मुकाबले दमदार तरीके से जीते। 18 नवंबर को भारत ने थाईलैंड को 65-20 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इसके बाद 19 नवंबर को बांग्लादेश को 43-18 से, 20 नवंबर को जर्मनी को 63-22 से और 21 नवंबर को युगांडा को 51-16 से मात दी। सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराया और फाइनल में चीनी ताइपे पर 35-28 की जीत के साथ लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 6:52 pm

शहडोल के ‘मिनी ब्राजील’ पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ:विचारपुर में खिलाड़ियों से मिले; बोले- यहां के बच्चे विदेशों में अपनी पहचान बना रहे

शहडोल जिले के विचारपुर, को 'मिनी ब्राजील' के नाम से जाना जाता है। सोमवार को वहां जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब एफसी इंगोलस्टेड के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ पहुंचे। इस दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कोच बीयर्सडॉर्फ ने विचारपुर के युवा खिलाड़ियों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया। अभिभावकों से मुलाकात कर सराहना की कोच बीयर्सडॉर्फ ने 5 से 12 अक्टूबर तक जर्मनी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहीस और सानिया कुंडे के घर का दौरा किया। उन्होंने कहा, एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचना बड़ी उपलब्धि है। विचारपुर के खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। अभिभावकों ने पारंपरिक भारतीय शैली में हाथ जोड़कर जर्मन कोच का स्वागत किया और अपने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर देने के लिए क्लब और कोच का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री की सराहना के बाद मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान विचारपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यहां की फुटबॉल टीम को 'मिनी ब्राजील' कहा। इसके बाद एफसी इंगोलस्टेड क्लब ने 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ियों और कोच को विशेष प्रशिक्षण का अवसर दिया। इस ट्रेनिंग में पांच खिलाड़ी और एक महिला कोच शामिल हैं, जिनमें लक्ष्मी सहीस, सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा और मनीष घसिया हैं। कलेक्टर ने भारतीय परंपरा में स्वागत किया शनिवार को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जर्मनी से आए कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक और मैन्युअल स्केफर का शाल, फूलमाला, गौतम बुद्ध की प्रतिमा और फुटबॉल भेंट करके स्वागत किया। जर्मन टीम ने भी अपनी पारंपरिक शैली में कलेक्टर और वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश कुंडे का अभिवादन किया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद, जिला खेल विभाग के अजय सोंधिया, राजीव श्रीवास्तव, कोच अनिल सिंह, लक्ष्मी सहीस, रहीम खान, नीलेंद्र कुंडे सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 6:43 pm

IPL का अमर रिकॉर्ड, 1 नहीं 3 बार तबाही मचाने वाली सबसे खूंखार टीम, आजतक नहीं कर पाया कोई ऐसा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग में से एक है . इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी शिरकत करते हुए दिख जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट जगत को कई चैंपियन खिलाड़ी दिए हैं.आपको जानकर भरोसा नहीं होगा, लेकिन ये रिकॉर्ड इकलौती आईपीएल फ्रेंचाइजी के नाम काबिज है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 6:34 pm

इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत, कोच देवदत्त ने बीसीसीआई से दिव्यांग क्रिकेटर्स को आर्थिक मदद देने की अपील की

इंडियन डेफ क्रिकेट टीम के कोच देवदत्त ने इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सभी दिव्यांग क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की है

देशबन्धु 24 Nov 2025 6:25 pm

IND vs SA: गुवाहाटी में गजब बेइज्जती! बल्लेबाजों ने कटाई नाक, 59 साल बाद घर पर लगा ऐसा भयंकर दाग

एक समय था जब भारत को घर पर हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन माना जाता था, लेकिन अब आलम ये है कि पिछले एक साल में भारतीय टीम घरेलू जमीन पर 6 में से 4 मुकाबले हार चुकी है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 5:54 pm

टी20 स्टाइल में टेस्ट का कायाकल्प...,घातक अंदाज में सबसे तेज शतक ठोकने वाले 3 दिग्गज, नंबर 1 पर तूफानी खिलाड़ी

टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप माना गया है. इस फॉर्मेट में बेहद ही धैर्य और लगन के साथ खेलना होता है. टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिन्होंने इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 अंदाज में शतक ठोक दिया था. आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 5:21 pm

महारिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित-विराट...,रचेंगे भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास, जानें पूरा मामला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथो में होगी. विराट और रोहित पास जबरदस्त इतिहास रचने का मौका है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 4:37 pm

मार्करम ने नीतीश का एक हाथ से कैच पकड़ा:ग्रीम स्मिथ की बराबरी की; यानसन ने चौथी बार टेस्ट में 5-विकेट लिए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स    ​​​​​​​

गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया। टीम की बढ़त 314 रन हो गई है। सोमवार को भारत पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुका है। बरसापारा स्टेडियम में ऐडन मार्करम ने नीतीश रेड्डी का एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसी के साथ वे एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। वहीं मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बने। पढ़िए तीसरे दिन के मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स... मार्करम कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ के बराबर पहुंचे ऐडन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग करते हुए एक पारी में 5 कैच लिए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2012 के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 कैच लिए थे। मार्कराम से पहले मार्को यानसन ने 2024 में भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 4 कैच पकड़े थे, जबकि इसी साल डेविड बेडिंघम ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 4 कैच लिए थे। यानसन 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट आर्म पेसरमार्को यानसन 1988 के बाद भारत में टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म पेसर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल जहीर खान और मिचेल जॉनसन ने हासिल की थी। जहीर ने भारत में तीन बार 5 विकेट लिए, जबकि मिचेल जॉनसन ने यह कारनामा 2010 के मोहाली टेस्ट में किया था। काइल वेरिने के टेस्ट में 100 डिसमिसल पूरेसाउथ अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिने ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं। इस तरह वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले टीम के छठे विकेटकीपर बन गए। वेरिने के नाम अब तक 88 कैच और 12 स्टंपिंग दर्ज हैं। इस सूची में सबसे ऊपर मार्क बाउचर हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 553 डिसमिसल किए थे। मोमेंट्स... मार्करम ने नीतीश का शानदार कैच पकड़ाभारत का छठा विकेट 119 रन पर गिरा, जब नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने लेग स्टंप की लाइन पर शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे नीतीश कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। गेंद उनके ग्लव से लगकर हवा में उठी और ऐडन मार्करम ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउटध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हो गए और भारत का चौथा विकेट 36वें ओवर में गिरा। मार्को यानसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंसर डाली। जुरेल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक से लगी ही नहीं। मिड-ऑन पर खड़े केशव महाराज तेजी से पीछे दौड़े, डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। रिव्यू से जडेजा आउट हुए 44वें ओवर में मार्को यानसन ने रवींद्र जडेजा को कैच आउट कर दिया। यानसन ने शॉर्ट लेंथ की बॉल फेंकी। बॉल उनके कंधे से लगी और फिर बैट का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। अफ्रीकी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा की जडेजा आउट हैं। जडेजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 4:16 pm

IND vs SA: भारत को ऑल आउट कर बावुमा ने ये कैसा इशारा किया? अंपायर भी नहीं रोक सके हंसी, जानें पूरा मामला

India vs South Africa 2nd Test:ड्रेसिंग रूम के करीब पहुंचकर बावुमा ने इशारों के जरिए अंपायर को समझाया कि साउथ अफ्रीका बैटिंग करेगी और हम दूसरी पारी में लाइट (हल्के) रोलर का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, ये समझाने के लिए कभी वो बैठ गए तो कभी हाथ से गजब इशारा किया. उनका मजेदार रिएक्शन देखकर ऑन फील्ड अंपायर भी अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सकें.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 3:52 pm

'कुछ हालात ऐसे होते हैं', गुहावाटी में फंसी टीम इंडिया...आग की तरह फैला करुण नायर का ये Cryptic Post

karun nair cryptic post Viral: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुहावाटी में दूसरा टेस्ट चल रहा है. तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की हालत खराब दिख रही है. मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया है. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी का रहस्यमयी पोस्ट वायरल हुआ है, जिसका फैंस अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 3:06 pm

पैट कमिंस ब्रिस्बेन में पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दे दिया अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को लगता है कि कमिंस का रिहैबिलिटेशन पूरा होने वाला है. हालांकि, कोच ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ब्रिस्बेन में दूसरे एशेज टेस्ट में कमिंस के खेलने पर आखिरी फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा. पैट कमिंस सोमवार के बजाय मंगलवार को अपना बॉलिंग सेशन करेंगे.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 2:57 pm

फाजिल्का की माहित संधू ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया:जापान के टोक्यो डेफलंपिक्स में 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मैडल

पंजाब के फाजिल्का के गांव ढीप्पांवाली की रहने वाली माहित संधू ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स में 50 मीटर राइफल में माहित ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिससे न सिर्फ उसके परिवार बल्कि उसके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उनकी बेटी ने आज उनके परिवार या फिर इलाके का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स खेलों में फाजिल्का जिले के गांव ढीप्पांवाली की माहित संधू ने 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया है। बता दें कि माहित संधू, पुत्री पवीत सिंह संधू ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इन खेलों में अपना चौथा मेडल हासिल किया है। बता दें कि माहित ने फाइनल में कुल 456 अंक हासिल किए हैं। उसने दक्षिण कोरिया की डेन जियुंग और हंगरी की मीरा सुसान को पछाड़ दिया। माहित ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। माहित ने 585 अंक हासिल कर अपना ही 576 अंकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। माहित के रिकॉर्ड बनाने के बाद उसके परिवार में खुशी की लहर है। उन्हें गर्व है कि आज उनकी लड़की ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। परिवार के मुताबिक उनकी लड़की ने न सिर्फ परिवार, इलाके का बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 2:52 pm

नए इतिहास की इबारत लिखने जा रहे मिचेल स्टार्क, तोड़ देंगे वसीम अकरम का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक नए इतिहास की इबारत लिखने जा रहे हैं. मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क 3 विकेट लेते ही एक महान वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 2:18 pm

IND vs SA: Team India पर 'बोझ' बना ये खिलाड़ी...गुहावाटी में भी कटाई नाक, अब टीम से होगी छुट्टी?

India vs South Africa 2nd test: भारत की टेस्ट टीम में लगातार मौके पाने वाला ये खिलाड़ी अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है. इंग्लैंड टूर पर डेब्यू करने से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी इस सीरीज तक वो 6 टेस्ट खेल चुका है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 87 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया है. अब टीम से उसकी छुट्टी हो सकती है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 1:47 pm

पूरे करियर में लगाए सिर्फ 6 छक्के, फिर भी जड़ दिए 12 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक, क्रिकेट इतिहास के इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव!

Sir Don Bradman Cricket Record: क्रिकेट में शतक तो कई बनते हैं, लेकिन 'दोहरे शतक' लगाने में सर डॉन ब्रैडमैन का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 12 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सबसे मजे की बात यह है कि इतने रन बनाने के बावजूद उन्होंने पूरे करियर में सिर्फ 6 छक्के ही लगाए.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 1:36 pm

मोहम्मद शमी की कौन-सी चूक भारी पड़ी, चयनकर्ताओं ने फिर किया अनदेखा, आखिर क्या थी ‘गलती’?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. इस टीम में कई तरह के फेर बदल देखने को मिले.आज बात कर रहे हैं एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के बारे में. जिसने टीम इंडिया के लिए जरूरत पड़ने पर बेहद ही शानदार प्रदर्शन किए, लेकिन उस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार इग्नोर किया जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 12:54 pm

अपने ही देश में टीम इंडिया का बुरा हाल, टेस्ट में फिसड्डी साबित हो रहे टी20 के सितारे, भारत को विराट और अश्विन की जरूरत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर्स फ्लॉप साबित हो रहे हैं. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम को उनकी कमी खल रही है. टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में टेस्ट के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली जैसा मजबूत बल्लेबाज नहीं है, जो उसे हर मुश्किल हालात से निकालने का काम करे. वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय टेस्ट टीम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस कर रही है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 12:48 pm

स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया से हटाए शादी के वीडियो-फोटो:पलाश स्वस्थ होकर होटल पहुंचे; स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने पर टली है शादी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की रस्मों के वीडियो-फोटो हटा दिए हैं। उधर, तबीयत खराब होने के कारण पलाश को भी अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, उन्हें उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई है। वहीं, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत में अब सुधार है, उन्हें आज अस्पताल से रिलीव किया जा सकता है। दरअसल, स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मेहमान आ गए थे, इसी बीच रविवार सुबह नाश्ते के समय उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। पहले तो यह छोटी प्रॉब्लम लगी, लेकिन कुछ ही मिनटों में सिचुएशन सीरियस हो गई और उन्हें सांगली के एक अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। इसके चलते शादी टाल दी गई। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा के मुताबिक, जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी। पलाश को हुआ था वायरल इन्फेक्शनस्मृति के मंगेतर पलाश मुछाल को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने की वजह से रविवार शाम को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, मामला सीरियस नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वे वापस होटल पहुंच चुके हैं। स्मृति मंधाना के फैमिली डॉ. नमन शाह ने कहा- एक मेडिकल टीम उनके पिता की हेल्थ कंडीशन पर नजर रख रही है। अगर मिस्टर मंधाना की हालत में जरूरी सुधार होता है, तो उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है। शादी की घोषणा एक वीडियो के जरिए की थीस्मृति ने फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के गाने 'समझो हो ही गया' पर आधारित एक मजेदार रील पोस्ट करके शादी की जानकारी दी थी। इस वीडियो में उनके साथ क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आई थीं। हालांकि, अब यह वीडियो उनके अकाउंट पर नहीं दिख रहा है। उन्होंने इसे डिलीट किया या छिपा दिया, यह अभी साफ नहीं है। पलाश का रोमांटिक प्रपोजलपलाश मुछाल ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को खास अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने इस पल का वीडियो 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो अभी भी उनके अकाउंट पर दिख रहा है। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 10:48 am

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित:केन विलियम्सन की टेस्ट टीम में वापसी, टिकनर को भी 2 साल बाद मौका

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। केन विलियम्सन को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। टिकनर की 2 साल बाद वापसीवहीं तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कीवी टीम ने तेज गेंदबाज जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी और नाथन स्मिथ को शामिल किया है। डफी और फॉल्क्स ने जिम्बाब्वे दौरे पर अहम योगदान दिया था। फॉल्क्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी से उबर गए हैं। उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। जेमीसन, फिलिप्स को टीम में जगह नहींतेज गेंदबाज काइल जेमीसन को हालांकि पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है। वे अपनी पीठ की चोट से उबरने के बाद धीरे-धीरे रेड-बॉल क्रिकेट में लौट रहे हैं, इसलिए प्रबंधन ने उन्हें अभी आराम दिया है ताकि उनकी वर्कलोड बढ़ाने में जल्दबाजी न हो। कोच विलियम्सन की वापसी पर खुशन्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने विलियम्सन की वापसी पर खुश है, उन्होंने कहा किकेन की मैदान पर क्षमता खुद ब खुद बोलती है और टेस्ट टीम में उनकी स्किल्स और नेतृत्व का होना बहुत अच्छा होगा। उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए कुछ समय मिला है, और मुझे पता है कि वह पहले टेस्ट से पहले प्लंकेट शील्ड (न्यूजीलैंड की घरेलू चार दिवसीय प्रतियोगिता) के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहरतेज गेंदबाज मैट फिशर (शिन), विल ओ'रूर्क (पीठ) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। WTC की नई साइकिल की शुरुआतवेस्टइंडीज सीरीज न्यूजीलैंड के लिए 2025–27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली सीरीज होगी। न्यूजीलैंड की टीमटॉम लाथम (कप्तान) टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल,डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियम्सन, विल यंग __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर बाबर टी-20 फिफ्टी में नंबर-1 कोहली की बराबरी की:पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में 69 रनों से हराया; उस्मान की हैट्रिक रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पूरी टीम

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 10:24 am

त्रिकोणीय टी20 सीरीज: बाबर आजम का अर्धशतक, जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है

देशबन्धु 24 Nov 2025 10:06 am

33 शतक 37 फिफ्टी और 9276 रन..गेंदबाजों के होश उड़ाने लौटा ये दिग्गज... टेस्ट में दिखाएगा जलवा

Kane Williamson Return to New Zealand Test Squad: अब गेंदबाजों की खैर नहीं...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्यों कई महीनों के बाद एक दिग्गज की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. वो दिसंबर महीने में एक्शन में दिखेगा. ये वही दिग्गज है, जिसने टेस्ट में 105 मैच खेलकर 33 शतक, 37 फिफ्टी के दम पर कुल 9276 रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी आसानी से विकेट नहीं खोता और टेस्ट में क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग के लिए मशहूर है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 10:02 am

IND vs SA LIVE: टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग

IND vs SA 2nd Test Day 3 LIVE SCORE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. साउथ अफ्रीका ने भारत के कमजोर बॉलिंग अटैक पर प्रहार करते हुए पहली पारी में 489 रन का प्रचंड टारगेट खड़ा कर दिया है. अब इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 9:53 am

IND vs SA ODI: Team India को खलेगी इस धुरंधर की कमी, साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटता था, रोहित से भी है खतरनाक

IND vs SA ODI सीरीज की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता यह है कि इस बार उस बल्लेबाज की कमी खलेगी, जिसने हमेशा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. यह खिलाड़ी रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से भी बेहतर औसत रखता है और अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ उसका रिकॉर्ड कमाल का रहा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 9:14 am

गिल नहीं... वनडे में ये खतरनाक बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर! साउथ अफ्रीकी टीम को कर देगा तहस-नहस

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में हुई इंजरी की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 8:36 am

बाबर टी-20 फिफ्टी में नंबर-1 कोहली की बराबरी की:पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में 69 रनों से हराया; उस्मान की हैट्रिक

रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बाबर आजम और साहिबजादा फरहान की 103 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। गेंदबाजी में उस्मान तारिक ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और हैट्रिक के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने। बाबर ने कोहली की बराबरी कीइस मैच में बाबर आजम ने अपना 38वां टी-20 अर्धशतक लगाया और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली। बाबर ने यह उपलब्धि 127 पारियों में हासिल की, जबकि कोहली ने 117 पारियों में 38 फिफ्टी लगाई थीं। विराट कोहली पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। फरहान–बाबर की 103 रन की साझेदारी ने मजबूत नींव रखीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। ओपनर सईम अय्यूब ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद फरहान और बाबर ने पारी को संभाला। पहले 20 गेंदों में फरहान 32 रन बना चुके थे, जबकि बाबर 15 रन पर थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। फरहान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं बाबर ने धीमी शुरुआत के बाद 52 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में फखर जमान ने सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 तक पहुंचाया। बर्ल लड़े, लेकिन जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम 19 ओवर में 126 रन पर ऑल-आउट हो गई।जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने शानदार संघर्ष करते हुए नाबाद 67 रन (49 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) बनाए। इसके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों पर 23 रन जोड़े। टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। तारिक की हैट्रिक ने मैच खत्म कियापाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान युवा तेज गेंदबाज उस्मान तारिक का रहा। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके और कुल 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया, जबकि मोहम्मद नवाज के खाते में 2 विकेट गए। _________________ गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 480 रन से आगे:राहुल और यशस्वी आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे; सेनुरन मुथुसामी ने शतक लगाया भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, भारत ने बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए। टीम से आज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी आगे बढ़ाएंगे। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 7:56 am

महिला दृष्टिबाधित टीम के टी20 विश्व कप जीतने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दी बधाई

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहली महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया

देशबन्धु 24 Nov 2025 7:30 am

IND vs SA ODI: कप्तानी के मामले में कितने हिट हैं KL Rahul? आंकड़े बयां कर रहे हकीकत, यहां देखिए राहुल का वनडे कप्तानी रिकॉर्ड

KL Rahul captaincy record: केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे. इससे पहले वो टेस्ट, वनडे और टी20 की कमान संभाल चुके हैं. उनके पास आईपीएल में भी कप्तानी का बढ़िया अनुभव है. वनडे में तो उनके आंकड़े जबरदस्त हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 7:30 am

डेढ़ साल में रैकेट थामा, 9 की उम्र में चैंपियन:अल्मोड़ के शटलर लक्ष्य को विरासत में मिली प्रतिभा, खराब फॉर्म के बाद ऑस्ट्रेलिया में की वापसी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्में 24 साल के लक्ष्य सेन रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वह काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन जापान की युशी तनाका को महज 38 मिनटों में हराकर उन्होंने शानदार वापसी कर दिखाई। देश के लिए कई मेडल जीत चुके लक्ष्य के लिए खेल सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह उनके परिवार के सपनों और त्याग का प्रतीक भी रहा। उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन और माता निर्मला सेन ने अपने जीवन में अनेक त्याग किए, ताकि लक्ष्य और उनके भाई चिराग को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और शिक्षा मिल सके। छोटे उम्र से ही लक्ष्य के भीतर खेल के गुण दिखाई देने लगे थे। डेढ़ साल की उम्र में रैकेट थामना, छह साल में बड़े खिलाड़ियों को हराना और नौ साल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतना, यह सभी संकेत थे कि यह युवा खिलाड़ी भविष्य में भारत का नाम रोशन करेगा। लक्ष्य के लिए बैडमिंटन परिवार की विरासत लक्ष्य सेन को बैडमिंटन विरासत में मिला। उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाणित कोच हैं और दादा सी.के. सेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। पिता महानगरों के बड़े अकादमियों में उच्च वेतन वाली नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटों को प्रशिक्षित करने के लिए अल्मोड़ा में ही रहने का फैसला किया। उनकी माता निर्मला सेन बीरशेबा स्कूल में शिक्षिका रहीं और आर्थिक सुविधाएं सीमित होने के बावजूद उन्होंने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को हमेशा प्राथमिकता दी। परिवार का यह त्याग ही लक्ष्य के लिए शक्ति बना और उन्हें बड़े सपने देखने का साहस मिला। बचपन से ही दिखने लगी प्रतिभा लक्ष्य सेन को पिता बचपन में ही बैडमिंटन कोर्ट ले जाते थे। डेढ़ साल की उम्र में उन्होंने पहली बार रैकेट थामा और चार साल की उम्र में उसे बेहद सहजता से चलाने लगे। रोजाना आठ घंटे से अधिक अभ्यास उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। स्कूल के बाद दोबारा प्रशिक्षण होता और घर का हर दिन कोर्ट, अभ्यास और फिटनेस पर केंद्रित रहता। उनकी प्रतिभा इतनी निखर चुकी थी कि छह साल की उम्र में वे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनौती देने लगे थे। नौ साल की उम्र में उन्होंने सिंगापुर अंडर-11 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतकर पहली बार विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। करियर की उड़ान और बड़े खिताब लक्ष्य सेन ने 2010 में बेंगलुरु की प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी जॉइन की, जहां पेशेवर प्रशिक्षण से उनके खेल को नई गति मिली। 2017 में वे जूनियर विश्व नंबर-1 बने और 2019 उनका सबसे सफल वर्ष रहा, जब उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते। 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतकर वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए। पेरिस ओलंपिक 2024 में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे और 2025 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीतकर उन्होंने अपने करियर का एक और अहम पड़ाव हासिल किया। 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसे लक्ष्य ने हासिल किया ऑस्ट्रेलिया ओपन का लक्ष्य...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 5:30 am

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वैश्विक स्तर के चैंपियन खिलाड़ियों को तैयार करेगा: डॉ. मनसुख मांडविया

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पांचवां एडिशन 24 नवंबर से राजस्थान में शुरू हो रहा है

देशबन्धु 24 Nov 2025 4:40 am

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 480 रन से आगे:राहुल और यशस्वी आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे; सेनुरन मुथुसामी ने शतक लगाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, भारत ने बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए। टीम से आज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी आगे बढ़ाएंगे। दूसरे दिन सेनुरन मुथुसामी का शतकसाउथ अफ्रीका ने बरसापारा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। भारत ने 6.1 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 7 और केएल राहुल 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन तीसरे दिन अपना ओवर पूरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर... यानसन ने शाहीद अफरीदी की बराबरी कीमार्को यानसन ने 93 रन की पारी में 7 छक्के लगाए। वे भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के रिकॉर्ड में शाहिद अफरीदी की बराबरी पर पहुंच गए। अफरीदी ने 2006 में लाहौर के मैदान पर 7 सिक्स लगाए थे। पढ़ें पूरी खबर... पहले दिन भारत ने 6 विकेट गिराए पहले दिन साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 2 सेशन में 2 ही विकेट गंवाए। स्कोर 150 के पार पहुंच गया। तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और 4 विकेट निकाल लिए। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन रहा। पढ़ें पूरी खबर... दोनों टीमों की प्लेइंग-XIभारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 3:34 am

साहिबजादा के इस सिक्स को देख 'पगला' गए पाकिस्तानी फैंस, कर दी कोहली के करिश्माई छक्के से तुलना, VIDEO वायरल

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान के एक सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पाक प्रशंसक ये दावा कर रहे हैं कि ये छक्का... कोहली के उस शॉट से भी बेहतर है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:39 pm

कौन हैं पाकिस्तान के उस्मान तारिक? दूसरे मैच में ही हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, अजीबोगरीब एक्शन देख दुनिया हैरान

Usman Tariq Hattrick:पाकिस्तान केस्पिनरउस्मान तारिक ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में ये स्पेशल कारनामा किया. उस्मान तारिक पाकिस्तान के लिए T20I में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. रावलपिंडी में खेले गए मैच में पाकिस्तान नेजिम्बाब्वे को 69 रनों से हरा दिया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 10:47 pm

IND vs SA: वनडे में शुभमन और अय्यर की जगह कौन खेलेगा? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11!

IND vs SA ODI:साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलानहो गया है.कहते हैं कि किसी एक के नुकसान से दूसरे का फायदा हो सकता है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट इन दो खिलाड़ियों की वनडे करियर को उड़ान दे सकती है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:59 pm

Babar Azam Record: बाबर आजम का आखिरकार पूरा हुआ सपना, T20I में कर ली विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Babar Azam Equals Virat Kohli Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:16 pm

इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार पहुंचे पूर्णिया:टूर्नामेंट के फिनाले में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए, कहा- यहां के बच्चों में आगे बढ़ने की प्रतिभा

इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रविवार को पूर्णिया पहुंचे। वे दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती समारोह में शिरकत करने VVRS परोरा पहुंचे थे। इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार खुद इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे। यहां पहुंचकर उन्होंने शिक्षाविद् को सच्ची श्रद्धांजलि दी। T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि मैं पहली बार पूर्णिया आया हूं। मुझे पूर्णिया और इस ग्राउंड पर आकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पूर्णिया में नहीं बल्कि बाहर ही हूं। यहां का वातावरण और माहौल बहुत अच्छा है। खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी गेंदबाज ने VVRS को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे। जैसे मैं निकला हूं, हर डिस्ट्रिक्ट से हर युवा का सपना होता है खेलने का। यहां के बच्चों में भी आगे बढ़ने की प्रतिभा है। खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। हमेशा ऑप्शन लेकर चलना चाहिए। आज के जमाने में आईपीएल के जैसा मंच भी आ गया है। हर कोई अच्छे से मेहनत करेगा वो आईपीएल तक चला जाएगा। साथ ही बच्चों को मेरी शुभकामनाएं भी हैं। इससे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने वेलकम गीत गाए। विद्या विहार समूह के सचिव राजेश चंद्र मिश्र और उनके भाई ब्रजेश चंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थापक के मूल्यों, शिक्षा-दर्शन और व्यक्तित्व को याद किया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम को मिली जीत फाइनल मैच में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद डीएवी कहलगांव को 19 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। क्रिकेटर मुकेश कुमार ने विजेता टीम को 60 हजार कैश और विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 40 हजार और ट्रॉफी भेंट किया। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, बनभाग और पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरदा इन दोनों टीमों को 15,15 हजार कैद और ट्रॉफी दी गई। सुधांशु शेखर फाइनल के मैन ऑफ द मैच और अनुकूल चंद्र टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ रहे। संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी वहीं VVRS परोरा के संस्थापक दिवगंत रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्यों ने विद्यालय के मुख्य द्वार स्थित स्मारक और स्टेडियम में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसी के साथ दिनभर चलने वाले आयोजन का शुभारंभ हुआ। संस्थापक के जयंती के अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वीवीआईटी प्रांगण में किया गया। जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शाम होते ही रवीबंस नारायण मिश्र स्मृति सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शुरू हो गया है। कोलकाता से आए प्रसिद्ध सूफियात बैंड सूफ़ी और लोकप्रिय संगीत की मोहक प्रस्तुति दे रहे हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नृत्य, नाट्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 8:04 pm

इस खिलाड़ी का क्या कसूर? आखिरी ODI में शतक और ' मैन ऑफ द मैच' जीतकर भी बाहर, गंभीर-अगरकर ने फिर दिया धोखा!

IND vs SA ODI:साउथ अफ्रीका के खिलाफवनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.हैरान करने वाली बात ये है कि टीम में तीन विकेट कीपर को जगह मिली है, लेकिन उस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है जिसने अपने आखिरी ODI में शानदार शतक जड़ा था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 7:40 pm

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, जानिए किस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और गायक पलाश मुच्छल की रविवार को प्रस्तावित शादी टल गई है। मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबियत की वजह से शादी को टाला गया है। इसकी पुष्टि मंधाना के प्रबंधक तुहिन मिश्रा ने की

देशबन्धु 23 Nov 2025 6:46 pm

IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री, कौन होगा कप्तान?

India Squad For ODI Series Against SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रविवार को बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल संभालेंगे.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:29 pm

IND vs SA ODI: टीम इंडिया में 4 सरप्राइज एंट्री से मची खलबली, शमी फिर नजरअंदाज... जानें स्क्वाड की 5 बड़ी बात

India Squad For ODI Series Against South Africa:साउथ अफ्रीका के खिलाफवनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.15 सदस्यीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो शामिल हैं ही, साथ में चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरे को टीम में जगह दी है. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करेंगे.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:25 pm

अल्मोड़ा के लक्ष्य ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब:जापान के युशी तानाका को हराया, CM धामी ने फोन कर दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 23 नवंबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य ने फाइनल में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया। यह चैंपियनशिप 4,75,000 डॉलर इनामी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लक्ष्य सेन से बात कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से लक्ष्य को सम्मानित करने की घोषणा भी की। 18 से 23 नवंबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा। फाइनल में जीत के साथ उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह इस वर्ष लक्ष्य सेन का पहला वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले उन्होंने जापान ओपन में कांस्य पदक, हांगकांग ओपन में रजत पदक और मकाऊ ओपन में कांस्य पदक जीता था। जीत पर बोले लक्ष्य- अगले सीजन पर नजरलक्ष्य सेन ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साल की शुरुआत में चोटों के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा, साल के अंत में मिली यह जीत बेहद अहम है और मेरा ध्यान अब अगले सीज़न पर केंद्रित है। टूर्नामेंट के दौरान उनके पिता और कोच डी.के. सेन तथा उनकी माता निर्मला धीरेंद्र सेन उनके साथ मौजूद थे। पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं लक्ष्य लक्ष्य की जीत पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (पूर्व डीजीपी), प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, अध्यक्षा अलकनंदा अशोक, जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, एसएसपी देवेंद्र सिंह पिंचा, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ और अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों तथा खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने लक्ष्य सेन की उपलब्धि पर कहा कि भविष्य में उन्हें उत्तराखंड पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 6:14 pm

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी करेंगे:इंजर्ड श्रेयस और शुभमन बाहर; कोहली-रोहित 9 महीने बाद घर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर हैं। वनडे टीम की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल संभालेंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 3 वनडे की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होनी है। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी, लेकिन इसके लिए टीम घोषित नहीं की गई। राहुल ने 2023 में आखिरी बार कप्तानी की थी विकेटकीपर केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2023 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम की वनडे में कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। उन्होंने 12 वनडे में टीम की कप्तानी की है। 8 में भारत को जीत और 4 में हार मिली। भारत का स्क्वॉडकेएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह। शुभमन कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए थे भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। पहली पारी में बैटिंग के दौरान स्वीप शॉट खेलने के बाद उन्हें गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ। जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सामने आया कि वे क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं। श्रेयस ऑस्ट्रेलिया में इंजर्ड हुए टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 खेलने गई थी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उप कप्तान श्रेयस अय्यर कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। वे कैच लेते हुए अपने कंधे के बल गिरे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अगले साल मार्च तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल है। हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हुएऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हो गए थे। इसी साल सितंबर में सुपर-4 स्टेज मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी। जिस कारण वे 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, टीम इंडिया ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था। अगले साल फरवरी में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, BCCI उससे पहले हार्दिक की फिटनेस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि वे 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में कुछ मैच खेलेंगे। यहां उनकी फिटनेस जांचने के बाद ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में उतारा जाएगा। रोहित-विराट की 9 महीने बाद वापसी रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार फरवरी में घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली थी। फिर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 से रिटायर हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका टीम में एनरिक नॉर्त्या को मौकासाउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ही वनडे में भी टीम को लीड करेंगे। वहीं ऐडन मार्करम टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी संभालते नजर आएंगे। एनरिक नॉर्त्या की 17 महीने बाद साउथ अफ्रीका टीम में वापसी हुई। साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड वनडे: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रायन रिकेल्टन, प्रनेलन सुब्रायन। टी-20: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या और ट्रिस्टन स्टब्स। -------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:26 pm

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना ने अचानक रोकी अपनी शादी; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आखिर क्या हुआ?

Smriti Mandhana Wedding:स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अचानक अपनी शादी टाल दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को सांगली के समडोल स्थित मंधाना फार्म हाउस में शादी की तैयारियों के दौरान दिल का दौरा पड़ा. स्टार क्रिकेटर के बिजनेस मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 4:56 pm

भिवानी पहुंची बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया:परिवार ने जताई खुशी, बोलीं-ओलिंपिक पर नजर, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम अगला लक्ष्य

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। गोल्डन पंच लगाकर जैस्मिन लंबोरिया घर पहुंची। जहां पर परिवार वालों ने उसका स्वागत किया। वहीं परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उनका इस वर्ष लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है। उसने एक ही वर्ष में तीन बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जैस्मिन लंबोरिया के बताया कि भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। इससे पहले उसने इंग्लैंड के लीवरपुल और कजाकिस्तान में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी देश के लिए मेडल जीते है। यह उनका इस वर्ष का तीसरा मेडल है। यह उसकी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण का नतीजा है। ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को हराकर जीतीं उन्होंने बताया कि इससे पहले जो भी मेडल लिए है, वे सभी ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को हराकर जीते है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जैस्मिन का टारगेट 2026 में होने वाले एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों पर रहेगा। वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लक्ष्य को लेकर वे कड़ी मेहनत से जुटी हुई है। जिसमें उसके परिवार का पूरा सहयोग है। जैस्मिन से उम्मीद कि ओलिंपिक में गोल्ड दिलाएगीइस दौरान कोच परविंद्र और कोच संदीप लंबोरिया ने कहा कि जैस्मिन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जैस्मिन से उम्मीद है कि वह ओलिंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएगी। इसके लिए वे जैस्मिन को बेहतर प्रैक्टिस करने के लिए टिप्स देंगे। जैस्मिन ने लगातार 3 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीते हैं, इनमें उन्होंने ओलिंपिक मेडलिस्टों को हराया है। जिससे मनोबल बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:39 pm

यानसन ने शाहीद अफरीदी की बराबरी की:डी कॉक-क्लूजनर के क्लब में शामिल मुथुसामी, पंत को अंपायर की चेतावनी; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया, जबकि मार्को यानसन 93 रन बनाकर आउट हुए। दिन के अंत तक भारत ने बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं। बरसापारा स्टेडियम में मार्को यानसन ने 7 छक्के लगाए। इसके साथ ही वे भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी (7 छक्के, 2006 लाहौर टेस्ट) की बराबरी पर पहुंच गए। मुथुसामी भी इतिहास रचने में पीछे नहीं रहे। वे नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने। उनसे पहले क्विंटन डिकॉक और लांस क्लूजनर ऐसा कर चुके हैं। दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स... रिकॉर्ड्स... 1. मुथुसामी डी कॉक-क्लूजनर के क्लब में शामिलसेनुरन मुथुसामी भारत के खिलाफ नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्विंटन डी कॉक ने 2019 में विशाखापट्टनम टेस्ट में 111 रन बनाए थे, जबकि लांस क्लूजनर ने 1997 में केपटाउन टेस्ट में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। 2. मुथुसामी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 50+ स्कोर वाले चौथे साउथ अफ्रीकी ​सेनुरन मुथुसामी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के खिलाफ टेस्ट में 50+ रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर और टेम्बा बावुमा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 3. यानसन ने शाहीद अफरीदी की बराबरी की मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक की बराबरी कर ली है। अब तीनों के नाम एक पारी में 7-7 छक्के दर्ज हैं। यानसन के 7 छक्के भारत के खिलाफ भी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 2006 के लाहौर टेस्ट में इतने ही सिक्स लगाए थे। यानसन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी (9 छक्के) ने अपने डेब्यू मैच में 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में लगाए थे। 4. नर्वस नाइंटीज में आउट होने वाले यानसन 11वें खिलाड़ीमार्को यानसन टेस्ट क्रिकेट में नंबर-9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 90 और 100 के बीच आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। वे ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज़ हैं। भारत के खिलाफ यह दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2013 के मोहाली टेस्ट में मिचेल स्टार्क 99 रन पर आउट हुए थे। मोमेंट्स... 1. पंत को अंपायर की चेतावनीभारत के कप्तान ऋषभ पंत को ओवरों के बीच जरूरत से ज्यादा समय लेने पर अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने चेतावनी दी। यह उनकी पारी की दूसरी चेतावनी थी। नियमों के मुताबिक, अगर पंत से ऐसी गलती एक बार और होती तो भारत पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती थी। इसी वजह से अंपायर उन्हें लगातार खेल की रफ्तार बढ़ाने की याद दिलाते दिखे। उधर, कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने ऑन-एयर कहा कि भारत को पहली चेतावनी 45वें ओवर में मिली थी और नियम के अनुसार 80वें ओवर के बाद चेतावनी रीसेट हो जाती है। ऐसे में यह चेतावनी तकनीकी रूप से पंत की पहली ही मानी जानी चाहिए। 2. रिव्यू में बचे मुथुसामी105वें ओवर में जडेजा की गेंद पर मुथुसामी के खिलाफ जोरदार LBW की अपील हुई और ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर ने आउट करार दिया। मुथुसामी ने तुरंत रिव्यू लिया। 92 किमी/घंटा की रफ्तार से आई गेंद लेंथ से स्पिन होकर नीचे झुकते हुए स्वीप खेल रहे मुथुसामी के फ्रंट पैड पर लगी। गेंद के ग्लव के पास आते ही अल्ट्राएज पर हल्की आवाज आई। टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने कहा कि गेंद ग्लव को लगी है। इसके बाद ऑन-फील्ड फैसला बदल दिया गया। बड़ी स्क्रीन पर फैसला आते ही मुथुसामी को समझ आ गया कि गेंद उनके ग्लव से छूकर गई थी। उनका रिव्यू सफल रहा। 3. पंत की स्टंपिंग से वेरिने आउट भारत को ऋषभ पंत की स्टंपिंग से विकेट मिला। 121वें ओवर की तीसरी बॉल पर जैसे ही जडेजा ने देखा कि वेरिने क्रीज से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने गेंद को दूर स्पिन कराया। गेंद बल्लेबाज के पास से सीधे ऋषभ पंत के ग्लव्स में गई और पंत ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंपिंग कर दी। अंपायर ने यह जांचने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली कि क्या पंत ने गेंद स्टंप के पीछे ही पकड़ी थी। रिप्ले में सब ठीक पाया गया और वेरिने को आउट दिया। वेरिने 122 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए। वेरिने और मुथुसामी के बीच 7वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। 4. यानसन का जडेजा की बॉल पर नो लुक सिक्स 124वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्को यानसन ने नो लुक सिक्स लगा दिया। जडेजा की गेंद फुल लेंथ पर थी। यानसन लेग-साइड में हल्का हटकर आगे आए, पीछे का पैर मोड़ा और जोरदार शॉट मारते हुए बॉल को लंबी दूरी तक लॉन्ग-ऑन के ऊपर भेज दिया।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:35 pm

बांग्लादेश ने 217 रन से जीता दूसरा टेस्ट:आयरलैंड को 2-0 से सीरीज हराई; 100वें मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच

बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर में दूसरा टेस्ट 217 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मुकाबले के आखिरी दिन 509 रन के टारगेट का पीछा कर रही आयरिश टीम 291 रन पर ही सिमट गई। अपने 100वें मुकाबले में शतक और फिफ्टी लगाने वाले मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आयरलैंड ने 115 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवाए शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 176/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कर्टिस कैम्फर एक एंड पर टिके रहे, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे। एंडी मैक्ब्राइन 21, जॉर्डन नील 30, गैविन हो 37 और मैथ्यू हम्फ्रीज खाता खोले बगैर आउट हो गए। कैम्फर 71 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन टीम 113.3 ओवर में 291 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और हसन मुराद ने 4-4 विकेट लिए। खालेद अहमद और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। मोमिनुल हक और इबादत हुसैन को कोई सफलता नहीं मिली। लिट्टन और मुश्फिकुर का शतक बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहली पारी में 476 रन बना दिए। टीम से मुश्फिकुर रहीम ने 106 और लिट्टन दास ने 128 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 63 और मेहदी हसन मिराज ने 47 रन बनाए। आयरलैंड से एंडी मैक्ब्राइन ने 6 विकेट लिए। आयरलैंड पहली पारी में 265 रन ही बना सका। टीम से विकेटकीपर लॉर्कन टकर ने 75, स्टीफन डोहेनी ने 46 और जॉर्डन नील ने 49 रन बनाए। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में मुश्फिकुर की फिफ्टीपहली पारी में 211 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश ने 297 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर कर दी। महमूदुल हसन जॉय ने 60, शादमान इस्लाम ने 78, मोमिनुल हक ने 87 और मुश्फिकुर रहीम ने 53 रन बनाए। आयरलैंड से गैविन हो को 2 विकेट मिले। बांग्लादेश ने पारी से जीता था पहला टेस्ट बांग्लादेश ने सिलहट में पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था। अब दूसरा मुकाबला जीतकर होम टीम ने सीरीज भी 2-0 से जीत ली। 13 विकेट लेने वाले स्पिनर तैजुल इस्लाम प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वे टेस्ट में टीम के टॉप विकेट टेकर भी बन गए। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 की सीरीज 27 नवंबर से चट्टोग्राम में खेली जाएगी। -------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:08 pm

भारत को टेस्ट में खल रही इस मैच विनर गेंदबाज की कमी, गंभीर-अगरकर ने टीम से बाहर कर किया तगड़ा ब्लंडर

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है और उसे अपने सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज की कमी खली रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 4:00 pm

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली:स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद फैसला, क्रिकेटर के मैनेजर ने कन्फर्म किया

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किया गया था। रविवार दोपहर शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं। इससे पहले ही स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांगली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। संगीत में पलाश के लिए किया स्पेशल डांसस्मृति मंधाना के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से कई खुशियों भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। खासतौर पर उनकी संगीत सेरेमनी का एक वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है, जिसमें स्मृति ने पलाश मुछाल के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया। उनका डांस देखकर परिवार और मेहमान ही नहीं, बल्कि फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए। परिवार, दोस्त और क्रिकेटर्स भी मौजूद रहेशादी के आयोजनों में दोनों परिवारों के सदस्य, करीबी दोस्त और स्मृति की टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी जुटे हुए हैं। सांगली में तैयार किए गए विशेष वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्मृति और पलाश की शादी को लेकर फैन्स में खासा उत्साह है, और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें शादी के पहले ही इंटरनेट पर महफिल जमा रही हैं। 2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकातस्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया। 6 साल लंबे इंतजार के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। पलाश ने स्मृति को शादी से पहले यूं किया प्रपोजपलाश ने स्मृति को बहुत खास प्रपोजल दिया। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम, जहां स्मृति ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को विश्व कप की ट्रॉफी जिताई, वहीं पलाश उन्हें ब्लाइंडफोल्ड कर स्टेडियम पर लेकर गए और प्रपोज किया। इसके अलावा, पलाश ने अपने हाथ पर स्मृति के इनिशियल और जर्सी नंबर 'SM18' का टैटू बनवाया, जिससे ये पता चलता कि दोनों में कितना प्यार है। म्यूजिक कंपोजर हैं पलाश, सिंगल पलक के छोटे भाईपलाश मुछाल वैसे तो म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन जो उनसे अनजान हैं, उन्हें बता दें कि उनका जन्म साल 1995 में हुआ था। वह 'प्रेम रतन धन पायो' की सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। म्यूजिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पलाश ने साल 2014 में अपनी शुरुआत फिल्म ' ढिश्कियाऊं' से की थी। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न में 'पार्टी तो बनती है', और 'तू ही है आशिकी' जैसे सुपरहिट गानों का म्यूजिक दिया है। कितनी है पलाश मुछाल की नेटवर्थ?पलाश ने बॉलीवुड में बहुत ही कम उम्र में अपना एक मजबूत करियर बिल्ड किया है। सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ के आसपास है। वह म्यूजिक कंपोजिशन के अलावा फिल्म प्रोजेक्ट्स और लाइव शोज से पैसा कमाते हैं। उनकी और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कुल नेटवर्थ की बात की जाए, तो दोनों की कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ के आसपास नेटवर्थ बताई जा रही है। पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दी थीं शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में दोनों परिवार को बधाई दी। साथ ही पोएटिक अंदाज में कपल के लिए मैसेज भी लिखा। पीएम मोदी ने लिखा था- जैसे ही दोनों एक साथ एक नया सुंदर जीवन शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है। पीएम ने आगे लिखा- यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें। यह खबर भी पढ़ें...1. स्मृति मंधाना ने फनी अंदाज में इंगेजमेंट की कन्फर्म क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की जल्द शादी होने वाली है। शादी से पहले स्मृति का एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस रील में स्मृति ने अपनी सगाई को आफिशियली कन्फर्म कर दिया। पढ़ें पूरी खबर... 2. पलाश-स्मृति की शादी 23 नवंबर को:महाराष्ट्र के सांगली में विवाह सूत्र में बंधेंगे संगीतकार और फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ इसी महीने विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दोनों के परिवारों में इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है। तैयारियां भी जोरों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 3:59 pm

IND vs SA: बुमराह-स्टार्क से ज्यादा पावरफुल निकले DSP सिराज, साल 2025 में बना दिया प्रचंड रिकॉर्ड

IND vs SA: मोहम्मद सिराज साल 2025 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है. सिराज ने पहली पारी में शतकवीर सेनुरन मुथुसामी का विकेट लेकर ये स्पेशल कारनामा किया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 3:45 pm

भारत ने रचा इतिहास, 'टी20 वर्ल्ड कप' जीतकर मचा दिया तहलका, फाइनल में नेपाल को कर दिया चित

इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहली बार विमेंस T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड का खिताब जीत लिया है. इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऐसा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपने इस परफेक्ट कैंपेन में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा किया और पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 3:28 pm

'यार मजाक बना रखा है...' कुलदीप यादव पर क्यों भड़क उड़े कप्तान पंत? बीच मैदान पर लगाई क्लास, Video Viral

ind vs sa Guwahati Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा है. आमतौर पर मैदान पर हंसते और मजाक करते नजर आने वाले ऋषभ पंत इस बार गुस्से में दिखे. वजह थे टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने ओवर शुरू करने में काफी देर लगा दी. इसके बाद कप्तान पंत ने स्टंप माइक के सामने उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाई.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 2:23 pm

सेनुरन मुथुसामी ने 6 साल पहले विराट कोहली का विकेट लेकर किया था डेब्यू, अब शतक जड़कर भारतीय फैंस को कर दिया मायूस

सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर धकेल दिया. सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए भारत के खिलाफ 203 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सेनुरन मुथुसामी का बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन था, जो उन्होंने अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में बनाया था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 2:13 pm

IND vs SA ODI: टीम इंडिया में मची खलबली, वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं यह 5 खिलाड़ी, जानें वजह

IND vs AUS ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है. इस सीरीज के लिए 23 नवंबर यानी आज टीम इंडिया का ऐलान संभव माना जा रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने सेलेक्टर्स के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. इस सीरीज से भारत के एक दो नहीं बल्कि 5 स्टार खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. आइए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 1:43 pm

कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? भारतीय मूल का ये अफ्रीकी ऑलराउंडर बना टीम इंडिया के लिए नासूर, दिया गहरा जख्म

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय मूल का एक साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए नासूर साबित हुआ है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब इस क्रिकेटर ने भारत को भी गहरा जख्म दे दिया है. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 1:13 pm

अचानक कप्तान बन गए Nitish Rana, ऋषभ पंत के 'दोस्त' को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Nitish Rana Captain: इसी महीने भारत के सबसे बड़े टी20 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 12:59 pm

शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता:मात्र 38 मिनट में फाइनल अपने नाम किया; जापान के युशी तनाका को हराया

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराया। सिडनी के स्पोर्ट्स सेंटर में लक्ष्य ने मुकाबला सिर्फ 38 मिनट में अपने नाम कर लिया और जीत के बाद कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया। 24 साल के लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पेरिस ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल करने के बाद वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार वापसी की। सेमीफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को मात दी थी। तनाका के खिलाफ एकतरफा जीतविश्व रैंकिंग में नंबर-26 तनाका ने इस साल ऑरलियंस मास्टर्स और यूएस ओपन (दोनों सुपर 300) जीते थे। उनके खिलाफ लक्ष्य ने बेहतरीन कंट्रोल, सटीक प्लेसमेंट और साफ-सुथरा खेल दिखाया और मैच को सीधे गेम में समाप्त किया। लक्ष्य की शानदार शुरुआत लक्ष्य ने शुरुआत से ही लय पकड़ ली और 6-3 की बढ़त बनाई। तनाका लगातार नेट, बैकलाइन और ओवरहिट शॉट्स की गलतियां करते रहे। 35 शॉट्स की लंबी रैली भी उनकी गलती पर खत्म हुई। ब्रेक तक लक्ष्य 11-8 से आगे थे। ब्रेक के बाद लक्ष्य का खेल और मजबूत हुआ। उनके बैकहैंड स्मैश और क्रॉस-कोर्ट विनर ने उन्हें 17-13 की बढ़त दिलाई। तनाका की लगातार गलतियों के चलते लक्ष्य को पांच गेम पॉइंट मिले और उन्होंने पहला ही मौका भुना लिया। दूसरा गेम एकतरफा रहा दूसरा गेम एकतरफा रहा। लक्ष्य शुरुआत में ही 8-4 से आगे निकले। उनकी बैकलाइन जजमेंट शानदार रही और तनाका कई बार शटल बाहर मारते रहे। लक्ष्य ने नेट पर एक अहम रैली जीतकर स्कोर 13-6 किया, फिर लगातार स्मैश लगाते हुए 19-8 की बढ़त हासिल की। उनके पास 10 मैच पॉइंट आए। पहला मौका चूकने के बाद उन्होंने अगले ही पॉइंट पर तेज क्रॉस-कोर्ट शॉट से मैच और खिताब दोनों जीत लिए। 2024 के बाद पहला बड़ा खिताबवर्ल्ड नंबर-14 लक्ष्य ने आखिरी बार 2024 में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल (सुपर 300) जीता था। उसके बाद यह उनका पहला बड़ा सुपर 500 टाइटल है। इस साल सितंबर में वे हांगकांग सुपर 500 के फाइनल तक भी पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। इस सीजन खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीयइस जीत के साथ लक्ष्य इस सीजन में BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 जीता था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी–चिराग शेट्टी की जोड़ी हांगकांग और चाइना मास्टर्स के फाइनल में पहुंची थी, जबकि किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे। लक्ष्य सेन के अचीवमेंट्स और अवॉर्ड देखिए..

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 12:57 pm

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 का फाइनल मैच धर्मशाला में:ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू, 7000-12500 रु. दाम, होटलों की बुकिंग बढ़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर (रविवार) को शाम सात बजे से शुरू होगा। यदि सीरीज 1-1 से बराबर रहती है, तो यह मुकाबला फाइनल की तरह रोमांचक होगा। मैच को लेकर दुकानों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कारोबारियों में उत्साह है। दुकानों में टीम इंडिया की जर्सी और पोस्टर का स्टॉक आ गया है, और बिकने भी लगे हैं। इस समय चल रहे बेहतरीन मौसम और मैच के चलते कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। होटलों में अभी से बुकिंग तेज हो गई है। ऑनलाइन बेचे जा रहे टिकट, सबसे मंहगा 12500 का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स पर प्रशंसकों में टिकट खरीदने की होड़ मची है, और शुरुआती स्लॉट में ही हजारों टिकट बिक चुके हैं। टिकटों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: वेस्ट और ईस्ट स्टैंड के लिए ₹7000, पवेलियन टैरेस के लिए ₹9000, और क्लब लाउंज मेन पवेलियन के लिए ₹12500 निर्धारित किए गए हैं। खूबसूरत मैदान पर भीड़ उमड़ने की उम्मीद एचपीसीए स्टेडियम, जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है, बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत शृंखला की गोद में स्थित है। यहां चौके-छक्कों की गूंज और दर्शकों का उत्साह एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। मैच के कारण स्थानीय यात्रा और होटल सेवाओं की बुकिंग में भी तेजी आई है। पर्यटकों की संख्या बढ़ी, दुकानें सजीं पिछले कुछ दिनों में धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है। धर्मशाला की गलियों में क्रिकेट का रंग दिखने लगा है। दुकानों पर टीम इंडिया की जर्सी, झंडे और पोस्टर बिक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि उनके शहर का त्योहार है। सुरक्षा का प्लान तैयार एचपीसीए सचिव ने बताया कि सुरक्षा, यातायात और स्थानीय परिवहन के प्रबंधन के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग और शटल बस सेवा की विशेष योजना तैयार की गई है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 12:45 pm

BAN vs IRE: शाकिब अल हसन नहीं...अब इस गेंदबाज को याद रखेगी दुनिया, महारिकॉर्ड बनाकर हिला डाली रिकॉर्डबुक

Taijul Islam Broke Shakib al hasan Recrod: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए एक नया इतिहास लिख दिया गया है. ये हिस्ट्री किसी और ने नहीं बल्कि तैजुल इस्लाम ने क्रिएट की है. बांग्लादेश में सालों से शाकिब अल हसन को सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज माना जाता था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड की किताब में तैजुल नए बादशाह बने हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 12:25 pm

सहवाग से पहले टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ देता भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज, सिर्फ 19 रन से टूट गया सपना

भारत का एक बल्लेबाज ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग से भी पहले तिहरा शतक जड़ देता, लेकिन सिर्फ 19 रन से उसका यह सपना टूट गया. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च 2004 को मुल्तान के मैदान पर तिहरा शतक जड़ते हुए 309 रनों की पारी खेली थी.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:49 am

जिसे 3 साल से इग्नोर कर रहे सेलेक्टर्स, उसकी चमक गई किस्मत, टीम में अचानक लौट आया 1064 विकेट लेने वाला धुरंधर

Umesh Yadav Return: टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक तेज गेंदबाज की किस्मत अचानक चमकी है. वो पूरे एक साल बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार है. ये वही खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया से पिछले 3 साल से बाहर चल रहा है. अब उसके पास भारतीय टीम में वापसी का बढ़िया मौका भी होगा.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:07 am

राहुल टीम इंडिया के ODI कप्तान बन सकते हैं:गिल चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं

शुभमन गिल की गर्दन की गंभीर तकलीफ के कारण उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट में बढ़ी गिल की चोटगिल को 14 से 16 नवंबर के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते समय गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें बीच में ही बल्लेबाजी छोड़नी पड़ी। यह मुकाबला तीन ही दिनों में खत्म हो गया था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। गिल गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वह टीम के साथ गुवाहाटी तक गए थे, लेकिन बाद में वहां से मुंबई लौट आए। फिलहाल वह मुंबई में लगातार स्कैन और विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे हैं। गर्दन की चोट नस या मांसपेशियों से जुड़ी समस्याBCCI अधिकारियों के मुताबिक गिल की चोट सामान्य नहीं है। यह मांसपेशियों या नसों से जुड़ी जटिल समस्या हो सकती है। गिल को दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह मिली है। संभावना है कि वह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20 सीरीज भी मिस कर सकते हैं। रीढ़ विशेषज्ञ से सलाह, रिपोर्ट चयनकर्ताओं को भेजी गईगिल ने रीढ़ विशेषज्ञ डॉ. अभय नेने से भी सलाह ली है। उनकी पूरी रिपोर्ट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भेज दी गई है। चूंकि उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। श्रेयस अय्यर भी बाहर, राहुल बने सबसे मजबूत विकल्पउप-कप्तान श्रेयस अय्यर पसली की चोट से उबर रहे हैं और कम से कम दो महीने तक टीम में उनकी वापसी की संभावना कम है। ऐसे में टीम को एक अनुभवी कप्तान की जरूरत थी। ऋषभ पंत का नाम भी कप्तानी की दौड़ में था, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने सिर्फ एक वनडे खेला है। लंबी चोट के बाद वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने से परहेज किया। लगभग दो साल बाद राहुल को फिर मिलेगी कमानकेएल राहुल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। अब लगभग दो साल बाद वह दोबारा वनडे टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। वह इस समय वनडे टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर भी हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि राहुल ही सबसे भरोसेमंद और स्थिर विकल्प हैं। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:ट्राई सीरीज में टॉप पर पहुंचा; साहिबजादा फरहान 80* रन और नवाज ने 3 विकेट लिए पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128/7 रन बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 10:46 am

फिडे विश्व कप: ड्रॉ के बाद दोनों सेमीफाइनल टाईब्रेक में

फिडे विश्व कप 2025 के दोनों सेमीफाइनल टाईब्रेक में जाएंगे। ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबोव और ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव ने शनिवार को पणजी में एक और ड्रॉ खेला

देशबन्धु 23 Nov 2025 10:28 am