डिजिटल समाचार स्रोत

स्प्रिंगर की हैट्रिक से वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 जीता:अफगानिस्तान को 15 रन से हराया; स्प्रिंगर मैन ऑफ द मैच रहे

दुबई में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। इस जीत के हीरो रहे शमर स्प्रिंगर, जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का पूरा रुख पलट दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शमर स्प्रिंगर ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में नाबाद 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। हालांकि अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी, लेकिन तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। 19वां ओवर बना टर्निंग पॉइंट152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे। क्रीज पर रहमानुल्लाह गुरबाज 71 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि गुलबदीन नईब उनका साथ दे रहे थे। 19वें ओवर में स्प्रिंगर ने पहली गेंद पर गुरबाज को आउट किया। इसके बाद आए राशिद खान को कैच कराया और अगली ही गेंद पर शाहिदुल्लाह को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन रमन सिमंड्स ने सिर्फ 4 रन दिए और गुलबदीन नईब को रन आउट कर वेस्टइंडीज की जीत पक्की कर दी। गुरबाज–इब्राहिम की मजबूत शुरुआत इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। शुरुआती 7 ओवरों में टीम ने 59 रन जोड़ दिए थे, लेकिन मिडिल ओवर्स में विकेट गिरने से अफगानिस्तान दबाव में आ गया। वेस्टइंडीज की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 4 ओवर में सिर्फ 27 रन बने। जॉनसन चार्ल्स 17 रन बनाकर आउट हुए। स्टैंड-इन कप्तान ब्रैंडन किंग ने 47 रन की अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें राशिद खान ने आउट कर दिया। आखिरी तीन ओवरों में वेस्टइंडीज ने 40 रन जोड़कर स्कोर 151 तक पहुंचाया। मैथ्यू फोर्डे ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि शमर स्प्रिंगर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 7:48 am

T20 World Cup 2026 खेलेगा 44 साल का ये स्टार, पहले हुआ था इग्नोर, अब अचानक मारी टीम में एंट्री

टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. सभी टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की चोट के चलते टीमों में बदलाव भी हुए हैं. इस बीच एक 44 साल का खिलाड़ी विश्व कप टीम में अचानक लौट आया है. वह गेंद और बल्ले से तबाही मचाने के लिए जाना जाता है.

ज़ी न्यूज़ 23 Jan 2026 6:33 am

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में तहलका मचाएगा ये खूंखार बल्लेबाज, शास्त्री ने टूर्नामेंट से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

अभिषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 में रनों की बारिश कर तहलका मचा सकते हैं. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. रवि शास्त्री के मुताबिक अभिषेक शर्मा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और शानदार फॉर्म में हैं, जो उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाता है.

ज़ी न्यूज़ 23 Jan 2026 6:31 am

असंभव: ODI के इन 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन के बराबर

वनडे क्रिकेट की दुनिया में ऐसे 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे महान बल्लेबाज और गेंदबाज आए, जिन्होंने अपने कमाल से इस खेल का मजा दोगुना कर दिया. इन महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ने का अभी तक सिर्फ सपना ही देखा जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 23 Jan 2026 6:08 am

दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल:आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में चोटिल हुए स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल का आज का मुकाबला खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में बदलाव तय है। अगर टीम मैनेजमेंट पिच को ध्यान में रखता है, तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। रायपुर की पिच पर गेंद पुरानी होने के साथ स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। टीम इंडिया ने 53% मैच जीतेभारतीय टीम हेड टु हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड से आगे है। टीम ने 48% मैच जीते हैं, जबकि 53% मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच भारतीय टीम ने जीते, जबकि कीवियों ने 10 जीते हैं। 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और 1 मैच टाई रहा। होम वैन्यूज पर भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत ज्यादा है। टीम ने घर में 66% मैच जीते हैं। टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। अभिषेक भारत के टॉप स्कोररअभिषेक शर्मा सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने एक मैच में 84 रन बनाए हैं। अभिषेक पिछले साल भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में दो विकेट लिए हैं। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 2 विकेट लिएन्यूजीलैंड के लिए सीरीज में अब तक ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी सबसे असरदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। बल्लेबाजी में फिलिप्स ने पहले मैच में 78 रन की पारी खेली है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 195.00 रहा। वहीं, गेंदबाजी में डफी ने दो विकेट अपने नाम किए। पिच रिपोर्टरायपुर की यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है और रन बनाना थोड़ा आसान रहेगा। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी और गेंद को ग्रिप मिलने लगेगी, जिससे गेंदबाजों को फायदा होगा। रायपुर में अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसे भारत ने 20 रन से जीता था। वेदर रिपोर्टरायपुर का मौसम 23 जनवरी को अच्छा रहने वाले वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। यहां पर हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XIभारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 5:16 am

जोबर्ग सुपर किंग्स SA20 सीजन-4 से बाहर:पार्ल रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में 36 रन से हराया, प्रिटोरियस की हाफ सेंचुरी

जोहानसबर्ग सुपर किंग्स की टीम SA20 सीजन-4 की खिताबी रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को सेंचुरियन में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसे पार्ल रॉयल्स ने 36 रन से हरा दिया। अब पार्ल रॉयल्स की टीम शुक्रवार को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स इस्टर्न केप के खिलाफ उतरेगी। उस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार को जोहानसबर्ग में होने वाले फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलेगी। प्रिटोरिया ने पहले क्वालिफायर में इस्टर्न केप को हराया था। प्रिटोरियस ने 51 रन बनाए, पांच छक्के एलिमिनेटर मुकाबले में पार्ल रॉयल्स की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए। ओपनर लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 34 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के जमाए। डैन लॉरेंस ने 36 और सिकंदर रजा ने 35 रन बनाए। सुपर किंग्स की ओर से वियान मुल्डर ने 2 विकेट लिए। जवाब में सुपर किंग्स की टम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। कप्तान जेम्स विंस ने 47 रन बनाए। पार्ल रॉयल्स के लिए हार्डस विलजोन ने 3 विकेट लिए। अब दो बार की चैंपियन टीम से मुकाबला एलिमिनिटेर मैच जीतकर पार्ल ने क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब उसे सनराइजर्स इस्टर्न केप से भिड़ना है। सनराइजर्स की टीम पहले और दूसरे सीजन की चैंपियन रही है, वहीं तीसरे सीजन में वह रनर्स अप रही थी। पार्ल रॉयल्स अगर सनराइजर्स को हराने में कामयाब होती है तो वह पहली बार इस लीग के फाइनल में पहुंच जाएगी। पिछले सीजन में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। बड़े स्कोर के जवाब में लड़खड़ा गई सुपर किंग्स की टीम जीत के लिए 211 रन के टारगेट के जवाब में सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही। उसके चार विकेट सिर्फ 40 रन के स्कोर पर गिर गए। नील टिमर्स 8, रिवाल्डो मूनसामी 3, मैथ्यू डिविलियर्स 0 और लियूस डु पूली 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेम्स विंस और वियान मुल्डर ने पारी संभालने की कोशिश की।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:15 am

मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग होने वाला महान खिलाड़ी, सनसनीखेज बयान से फुटबॉल फैंस को चौंकाया

Casemiro Manchester United: इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस के लिए गुरुवार (22 जनवरी) का दिन चौंकाने वाला रहा. उसके दिग्गज डिफेंसिव मिडफील्डर कैसिमिरो ने टीम से अलग होने का फैसला किया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:42 pm

सुदीप का शतक... बर्थडे पर छाए स्वप्निल सिंह, रणजी ट्रॉफी में अनजान प्लेयर्स ने भरी हुंकार

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में बड़े नामों की खूब चर्चा होती है, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी अक्सर छाए रहते हैं. लेकिन अब हम आपको बताते हैं आज के दिन किन अनजान खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी हैं. एक नाम सुदीप चटर्जी का है जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली जबकि बर्थडे के दिन स्वप्निल सिंह भी छा गए.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:30 pm

BCCI के बाद ICC से खुलेआम पंगा ले रहा बांग्लादेश, लगाया भेदभाव का गंभीर आरोप, चैंपियंस ट्रॉफी का उठा मुद्दा

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीबी के इस फैसले से खलबली मची हुई है इस बीच एक बड़ा बयान भी देखने को मिला. बीसीबी से सरेआम आईसीसी से पंगा ले लिया है. BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने ICC पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:13 pm

GG-W vs UP-W: हार की हैट्रिक के बाद गुजरात का कमबैक, फॉर्म में लौटी 2 करोड़ी बल्लेबाज, यूपी के उड़े परखच्चे

GG-W vs UP-W: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है. इससे पहले गुजरात की टीम ने कमबैक कर लिया है. गुजरात पिछले तीन मैच से हार की बेड़ियों में कसी थी, लेकिन अब यूपी को रिमांड पर लेकर टीम ने कमबैक किया. गुजरात की खूंखार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन फॉर्म में लौटीं और उन्होंने टीम की लाज बचाई.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:08 pm

'वह एक बड़े...'पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कुलदीप को दी अनोखी सलाह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी.रोहित ने बताया कैसे तिलक संयम और दमदार प्रदर्शन के दम पर कम ही समय में शानदार स्थान हासिल कर लिया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:08 pm

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से पहला वनडे हराया:कुसल मेंडिस ने 93 रन बनाए, प्लेयर ऑफ द मैच वेल्लालागे को 2 विकेट

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से पहला वनडे हरा दिया। कोलंबो में गुरुवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम ने 271 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लिश टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच दुनिथ वेल्लालागे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। श्रीलंका की मजबूत शुरुआत आरपीएस स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाथुम निसांका और कमिल मिशारा ने 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। निसांका 21 और मिशारा 27 रन बनाकर आउट भी हो गए। धनंजय डी सिल्वा भी 10 रन ही बना सके। कुसल मेंडिस ने फिर एक एंड संभाल लिया। उनके सामने कप्तान चरिथ असलंका भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जनिथ लियानागे ने फिर 46 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पवन रत्नायके 12 रन ही बना सके। आखिर में दुनिथ वेल्लालागे ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को 271 तक पहुंचा दिया। मेंडिस 93 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। सैम करन, लियम डॉसन और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। जैमी ओवरटन और जैकब बेथेल कोई विकेट नहीं निकाल सके। इंग्लैंड को मिडिल ऑर्डर ने संभाला 272 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया। वे 6 रन ही बना सके। बेन डकेट ने फिर जो रूट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। डकेट 62 और रूट 61 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से इंग्लिश टीम बिखरते चली गई। जैकब बेथेल 15, कप्तान हैरी ब्रूक 6, विकेटकीपर जोस बटलर 19 और सैम करन 5 रन बनाकर आउट हो गए। रेहान अहमद और जैमी ओवरटन ने आखिर में पार्टरनशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की। रेहान 27 नर बनाकर आउट हुए, उनके बाद लियम डॉसन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवरटन 34 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए और टीम 4 गेंद पहले ही 252 रन पर सिमट गई। मदुषन को 3 विकेट श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज प्रमोद मदुषन ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं स्पिनर जेफरी वांडरसे को भी 39 रन देने के बाद 2 विकेट मिले। असिता फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा और कप्तान चरिथ असलंका को 1-1 विकेट मिला। कमिल मिशारा कोई विकेट नहीं ले सके। 24 जनवरी को दूसरा वनडे इंग्लैंड टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने के लिए आई है। 24 जनवरी को दूसरा और 27 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों मैच कोलंबो में ही होंगे। 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पल्लेकेले में तीनों टी-20 खेले जाएंगे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:47 pm

Australian Open: यानिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज की धमाकेदार जीत, नाओमी ओसाका ने तीसरे राउंड में बनाई जगह

Australian Open 2026:ऑस्ट्रेलियन ओपन के पांचवें दिन दुनिया के नंबर-2 पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनर ने जोरदार जीत हासिल की. उनके अलावा नंबर 9 टेलर फ्रिट्ज और जापानी महिला स्टार नाओमी ओसाका को भी जीत मिली. तीनों ने सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में जगह बना ली.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 10:29 pm

एशेज के बाद इंग्लैंड पर एक और दाग.. श्रीलंका ने कर दिया उलटफेर, देखते रह गए बटलर-रूट

SL vs ENG: क्रिकेट जगत में कई बार बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिलते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम दुनिया की सबसे शानदार टीमों में नजर आता है, लेकिन इस टीम के साथ श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. श्रीलंका की टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रन से धूल चटाई है. इंग्लैंड के नामी बल्लेबाज श्रीलंका के सामने भीगी बिल्ली साबित हुए.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 10:26 pm

U19 World Cup: आयरलैंड ने तोड़ा जापान का दिल, अचानक फॉर्म में लौटा पाकिस्तान, हार के बावजूद जिम्बाब्वे बढ़ा आगे

ICC U19 World Cup 2026:आयरलैंड की टीम ने जापान को रोमांचक मैच में हराकर उसका दिल तोड़ दिया. उसने सुपर-6 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली.पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की. वह भी अगले दौर में पहुंच गया. हार के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम सुपर-6 में पहुंच गई.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:59 pm

WPL 2026: पहले ही दौड़ रहा विजयरथ.. अब प्लेऑफ से पहले RCB हुई और भी खतरनाक, फिट हुई खूंखार बॉलर

WPL 2026 प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है जिसमें आरसीबी की टीम रेस में सबसे आगे है. टीम इस टूर्नामेंट में जीत का पंजा लगा चुकी है और किसी भी टीम ने मंधाना की कप्तानी वाली इस टीम को शिकस्त नहीं दे पाई है. अब प्लेऑफ से पहले ये टीम और भी खतरनाक होने वाली है क्योंकि इस टीम की एक घातक पेसर पूरी तरह से फिट हो गई है और कमबैक करने के लिए तैयार है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:52 pm

क्रिकेट के ग्लोबट्रॉटर्स... T20 वर्ल्ड कप में 2 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5 स्टार खिलाड़ी

टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब 2 हफ्ते का समय रह गया है. सभी टीमें दमखम लगाकर अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. बता दें कि इस बार का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है.आज हम आपको क्रिकेट जगत के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में 1 नहीं 2 देशों के लिए खेला है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:40 pm

गौतम गंभीर-शुभमन गिल की स्कीम से बाहर, डोमेस्टिक मैचों में लगाया रनों का अंबार, धाकड़ बैटर ने ठोका एक और शतक

Sarfaraz Khan Ranji Trophy:भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने एक और शतक से सनसनी मचा दी है. उन्होंने गुरुवार (22 जनवरी) को मुंबई के लिए नाबाद शतक बनाया. हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2025-26 एलीट ग्रुप डी मैच में 28 साल के बल्लेबाज ने नंबर 5 पर नाबाद 142 रन बनाए.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:07 pm

T20 World Cup 2026 को लेकर बड़ा ऐलान.. बांग्लादेश कांड के बीच दो विस्फोटक बल्लेबाजों की एंट्री, IPL में बोलती है तूती

ICC T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में 15 दिन से भी कम समय है और टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बॉयकॉट का मुद्दा तूल पकड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ दो विस्फोटक बल्लेबाजों की एंट्री से खलबली मच गई है. इन दोनों प्लेयर्स को पहले टीम से ड्रॉप किया गया था. इन दोनों धुरंधरों की तूती आईपीएल में बोलती है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:05 pm

विध्वंसक पारी से फिल्पिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चौथे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के विध्वंसक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी कर सभी के होश उड़ा दिए. फिलिप्स ने अकेले दम पर ही लक्ष्य को भेदने का भरपूर प्रयास किया, मगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे और 78 रनों के योग पर अपना विकेट दे बैठे, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को चुन-चुन के पीटा और जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया.बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन जैसे दिग्गजों ने अपने नाम पर कायम किया हुआ था.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 8:58 pm

IPL 2026 से पहले बिक जाएगी RCB? तिजोरी खोलने को तैयार ये बिजनेसमैन, विराट कोहली की टीम पर होगी करोड़ों की बारिश

IPL 2026 RCB Adar Poonawalla:आरसीबी 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से ही टूर्नामेंट में खेल रही थी. तब विजय माल्या के यूबी ग्रुप ने फ्रेंचाइजी को 111.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. 2014 में लंदन में लिस्टेड स्पिरिट्स दिग्गज डियाजियो आरसीबी में बहुमत हिस्सेदार बन गई. टीम की बिक्री यूनाइटेड स्पिरिट्स और डियाजियो के कॉर्पोरेट चैनलों के माध्यम से होगी.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 8:22 pm

ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकेल्टन वर्ल्ड कप टीम में शामिल:साउथ अफ्रीका ने इंजर्ड डोनोवन फरेरा और डी जॉर्जी को रिप्लेस किया

साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में ट्रिस्टन स्टब्स और रायन रिकेल्टन को शामिल कर लिया है। दोनों ने डोनोवन फरेरा और टोनी डी जॉर्जी को रिप्लेस किया, जो SA20 लीग में खेलने के दौरान इंजर्ड हो गए थे। ICC टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। SA20 में मिलर भी इंजर्ड हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को बताया कि इंजरी के कारण दोनों प्लेयर्स को मौका मिला। आखिरी समय पर टीम बदलने का कोई इरादा नहीं था। SA20 में पार्ल रॉयल्स से खेलने वाले डेविड मिलर भी इंजर्ड हो गए। वे जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरियन में एलिमिनेटर भी नहीं खेल पाएंगे। प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलते हुए लुंगी एनगिडी भी क्वालिफायर-1 में अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे। रविवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स से खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद पर 75 रन बनाए, लेकिन वे भी अपनी उंगली को इंजर्ड करा बैठे। मिलर, एनगिडी और ब्रेविस तीनों ही साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। बार्टमैन को मौका नहीं CSA ने इंजर्ड एनगिडी को स्क्वॉड में ही रखने का फैसला किया, इस कारण SA20 के टॉप विकेट टेकर तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिल पाया। CSA ने कहा कि ब्रेविस और एनगिडी जल्द ही फिट हो जाएंगे, लेकिन मिलर की इंजरी गंभीर हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलेंगे रिकेल्टन विकेटकीपर बैटर रायन रिकेल्टन अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेंगे। CSA ने कहा कि मिलर वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अगर चोट गंभीर रही तो उनकी जगह रुबिन हरमन को शामिल किया जा सकता है। जिन्होंने SA20 में सनराइजर्स के लिए 8 पारियों में 205 रन बनाए। ग्रुप-डी में है साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका को कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और UAE के साथ ग्रुप-डी में रखा गया। टीम 9 फरवरी को अहमदाबाद में पहला मैच खेलेगी। उन्हें फिर 11 को अफगानिस्तान, 14 को न्यूजीलैंड और 18 को UAE से भिड़ना है। टीम शुरुआती 3 मैच अहमदाबाद में खेलने के बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच दिल्ली में खेलेगी। साउथ अफ्रीका का नया स्क्वॉड ऐडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, जैसन स्मिथ और ट्रिस्टन स्टब्स।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 7:55 pm

81 छक्के, 112 चौके.. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से सुपरस्टार बन जाएगा खूंखार ओपनर, देखते ही थर्रा जाते हैं गेंदबाज

Player to watch out in T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में 15 दिन से भी कम समय बाकी है. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है. हम आपको उन धुरंधर प्लेयर्स से वाकिफ कराने वाले हैं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने वाले उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस टूर्नामेंट में पहली बार उतरेंगे और तूफान मचाने वाले हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 7:38 pm

सुप्रीम कोर्ट की BCCI को फटकार:कहा- इतनी ताकत और पैसा कि कभी-कभी पूंछ ही कुत्ते को हिला रही है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत में क्रिकेट पर BCCI का नियंत्रण अब कानूनन भी मान्यता पा चुका है। यह टिप्पणी उस याचिका की सुनवाई के दौरान आई, जिसमें मांग की गई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम को भारतीय टीम या टीम इंडिया कहने से रोका जाए। गुरुवार की सुनवाई में जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि स्थिति कभी-कभी ऐसी हो जाती है जैसे पूंछ ही कुत्ते को हिला रही हो। उनका इशारा इस बात की ओर था कि क्रिकेट में पैसा और ताकत इतनी ज्यादा हो चुकी है कि यह सवाल उठने लगता है कि असली नियंत्रण आखिर किसके हाथ में है। BCCI सरकारी संस्था नहीं- जस्टिस सूर्यकांतइस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही थी। याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि BCCI एक निजी संस्था है, जो तमिलनाडु सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत है। उसका कहना था कि BCCI न तो कोई सरकारी संस्था है और न ही संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत राज्य की श्रेणी में आती है, इसलिए उसे भारतीय क्रिकेट टीम को राष्ट्रीय टीम कहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। हालांकि अदालत इस तर्क से सहमत नहीं दिखी। जस्टिस जॉयमाल्य बागची ने कहा कि मौजूदा समय में BCCI का भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव और नियंत्रण न सिर्फ व्यवहारिक रूप से, बल्कि कानूनन भी स्वीकार किया जा चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से BCCI को पूरा समर्थन प्राप्त है, जिससे उसकी भूमिका और भी मजबूत हो जाती है। कोर्ट का समय बर्बाद मत कीजिए सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को फालतू बताते हुए खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि इस तरह के मामलों में भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप घर बैठे याचिकाएं ड्राफ्ट कर देते हैं, कोर्ट का समय बर्बाद मत कीजिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि देश में नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल तक का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। दिल्ली हाईकोर्ट भी खारिज कर चुकाइससे पहले अक्टूबर 2025 में दिल्ली हाईकोर्ट भी इसी याचिका को खारिज कर चुका था। उस वक्त कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील रीपक कंसल को कड़ी फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने सवाल किया था कि क्या आप यह कहना चाहते हैं कि जो टीम दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है, वह भारत की टीम नहीं है। कोर्ट ने साफ कहा था कि जो टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर रही है, उसे टीम इंडिया कहने पर आपत्ति बेमानी है। दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय ने इस याचिका को कोर्ट के समय की पूरी बर्बादी बताया था। उन्होंने उदाहरण देते हुए पूछा था कि क्या ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स या हॉकी, फुटबॉल और टेनिस की टीमें सरकार खुद चुनती है, फिर भी वे भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। BCCI को सरकार से फंड नहीं मिलतायाचिका में यह तर्क भी दिया गया था कि खेल मंत्रालय के RTI जवाबों के मुताबिक BCCI को न तो नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन की मान्यता मिली है और न ही सरकार से कोई फंड मिलता है। इसके बावजूद सरकारी मीडिया प्लेटफॉर्म क्रिकेट टीम को टीम इंडिया कहते हैं और मैचों के दौरान भारतीय झंडे जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल होता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट दोनों ने साफ कर दिया कि यह मुद्दा बेकार और गैरजरूरी है, और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 7:17 pm

T20 World Cup: भारत में खेलने से बांग्लादेश का इन्‍कार, ICC के फैसले से बढ़ा विवाद

बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा है कि भारत में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इस फैसले के बाद न सिर्फ बांग्लादेश के वर्ल्ड कप भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि ICC और BCCI के साथ उसके रिश्तों में भी तनाव बढ़ गया है।

देशबन्धु 22 Jan 2026 6:50 pm

रणजी ट्रॉफी- शुभमन 0, जडेजा 7 पर आउट:जलज सक्सेना के 500 विकेट पूरे, सरफराज ने 17वां शतक लगाया; केरल 139 पर ऑलआउट

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले आज से शुरू हुए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल शून्य और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों की टीमें राजकोट में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। यहां मुकाबले के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। महाराष्ट्र से खेल रहे ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वहीं मुंबई के सरफराज खान ने अपना 17वां फर्स्ट क्लास शतक लगा दिया। ग्रुप-ए: विदर्भ के यश राठौड़ की सेंचुरी यश राठौड़ की सेंचुरी के दम पर विदर्भ की टीम 45/4 से 250/7 के स्कोर तक पहुंच गई। टीम अनंतपुर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ भिड़ रही है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ झारखंड ने पहले दिन 1 विकेट खोकर 269 रन बना लिए। शिखर मोहन 78 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने शरनदीप सिंह के साथ 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शरनदीप 121 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी तमिलनाडु ने ओडिशा के खिलाफ 7 विकेट खोकर 281 रन बना लिए। टीम से प्रदोश रंजन पॉल (78), आंद्रे सिद्धार्थ (56) और निदिश राजगोपाल (54*) ने फिफ्टी लगाई। बड़ोदा ने नागालैंड को 206 रन पर समेटने के बाद 1 विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए। ज्योत्सनील सिंह 55 रन बनाकर आउट हुए। शिवालिक शर्मा 80 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ग्रुप-बी: शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। स्पिन ट्रैक पर यहां पहले दिन 23 विकेट गिर गए। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पंजाब से खेलते हुए खाता भी नहीं खोल सके। वहीं सौराष्ट्र से खेलते हुए रवींद्र जडेजा भी 7 रन ही बना सके, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट जरूर लिए। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र ने 172 रन बनाए। जवाब में पंजाब महज 139 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में महज 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम 57 रन से आगे है। दिन के 23 में से 21 विकेट स्पिनर्स ने लिए। हरप्रीत बरार मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। सौराष्ट्र से पार्थ भट ने 5 विकेट लिए। अलुर में कर्नाटक के खिलाफ मध्य प्रदेश ने 5 विकेट खोकर 244 रन बना लिए। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। टॉप-5 में बाकी 4 खिलाड़ियों ने 29 प्लस रन की पारियां खेलीं। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को जीत चाहिए। पिछले सीजन रनर-अप रही केरल की टीम चंडीगढ़ के खिलाफ 139 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 रन की बढ़त भी ले ली। अर्जुन आजाद 78 और मनन वोहरा 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। महाराष्ट्र से खेलते हुए स्पिन ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने गोवा के खिलाफ 79 रन देकर 6 विकेट लिए। जिससे गोवा 209 रन पर सिटम गई। महाराष्ट्र ने बगैर विकेट गंवाए 19 रन बनाए। ग्रुप-सी: मजबूत स्थिति में पहुंचा बंगाल सर्विसेज के खिलाफ बंगाल ने 4 विकेट खोकर 340 रन बना लिए। सुदीप चटर्जी 140 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को 175 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन भी बना लिए। गुजरात के पूर्व ऑलरारउंडर भार्गव मेराई ने रेलवे से खेलते हुए 3 विकेट लिए। हरियाणा के खिलाफ असम ने 187 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। वहीं उत्तराखंड के खिलाफ त्रिपुरा ने 266 रन बना लिए। टीम से स्वप्निल सिंह ने 60 रन बनाए। ग्रुप-डी: सरफराज का इस सीजन पहला शतक मुंबई के सरफराज खान ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में पहला शतक लगा दिया, यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 17वां शतक रहा। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उनकी टीम ने 4 विकेट खोकर 342 रन बना लिए। सरफराज 142 बनाकर नॉटआउट लौटे। सिद्धेश लाड ने 104 रन बनाए। पुड्डुचेरी ने जम्मू-कश्मीर को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। युद्धवीर सिंह चरक ने 3 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ के खिलाफ दिल्ली 216 रन पर सिमट गई। इसमें भी 97 रन की पार्टनरशिप आखिरी विकेट के लिए हो पाई। छत्तीसगढ़ ने बगैर विकेट गंवाए 52 रन भी बना लिए। राजस्थान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए। टीम से पुखराज मान शतक लगाकर नॉटआउट लौटे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 6:48 pm

BCCI के बगावत... बांग्लादेश के डूबेंगे करोड़ों, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने से कितना नुकसान, समझें गणित

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 पिछले 20 दिनों से चर्चा में बना हुआ हैं. बांग्लादेश मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर न जाने की जिद पर आखिर तक अड़ा रहा. अब इस मुद्दे पर विराम लग चुका है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने (ICC) आईसीसी के बाहर करने के अल्टीमेटम के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:48 pm

बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया मना, जानें कब-कब किन टीमों ने किया मेजबान देश में खेलने से इनकार

टी20 विश्व कप शुरु होने में महज 2 हफ्ते का समय रह गया है. इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को हैरत में छोड़ दिया है. दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में टी20 विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे क्रिकेट जगत के इतिहास में कब और किन-किन टीमों ने मेजबान देश में खेलने से मना किया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:42 pm

Opinion: 'विनाशकाले बांग्लादेशे बुद्धि...' पानी पहले से ही सिर के ऊपर था, बस डूबना बाकी था!

भारत ने तो बांग्लादेश के जन्म के लिए ही लड़ाई लड़ डाली थी. उस देश के लिए भारत ने क्या-क्या किया है ये सब इतिहास में दर्ज है. वहां की क्रिकेट को पालकर बड़ा किया. मगर बांग्लादेश खुद अपनी क्रिकेट की कब्र खोदने पर अड़ा हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:33 pm

बाबर-रिजवान और शाहीन के साथ करीब 100 करोड़ की ठगी:पॉन्जी स्कीम का शिकार हुए, बिजनेसमैन देश छोड़कर भागा; PCB की जांच जारी

पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जोकि पॉन्जी स्कीम से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान पूर्व टेस्ट कप्तान के साथ करीब एक दर्जन खिलाड़ियों ने PSL से जुड़े बिजनेसमैन की स्कीम पर पैसा लगाया था। शुरुआत में उन्हें रिटर्न भी मिला, लेकिन अब अचानक उन्हें पैसा मिलना बंद हो गया। पीड़ित क्रिकेटर्स ने जब बिजनेसमैन से संपर्क किया, तो उन्हें कह दिया गया कि अब पैसा वापस नहीं मिलेगा। इसके बाद उसने फोन और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। देश छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने सिर्फ अपना नहीं, बल्कि रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों का भी पैसा निवेश किया था. बताया जा रहा है कि ये रकम 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपए तक है। क्या है पॉन्जी स्कीम? पॉन्जी स्कीम एक धोखाधड़ी वाली निवेश योजना होती है। इसमें लोगों को ज्यादा और जल्दी मुनाफे का लालच दिया जाता है, लेकिन असल में कोई बिजनेस या निवेश नहीं होता है। इसमें नए निवेशकों के पैसों से पुराने निवेशकों को रिटर्न दिया जाता है। जब नए लोग आना बंद हो जाते हैं, तो स्कीम ढह जाती है और ज्यादातर लोगों का पैसा डूब जाता है। एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी ठगी का शिकारकरीब एक दर्जन मौजूदा खिलाड़ियों (जिनमें फखर जमां, शादाब खान और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं) के साथ एक पूर्व टेस्ट कप्तान ने भी एक पाकिस्तानी कारोबारी के पास बड़ी रकम निवेश की थी। बताया जा रहा है कि कारोबारी पाकिस्तान सुपर लीग की कुछ फ्रेंचाइजी की स्पॉसरशिप से भी जुड़ा रहा है। उसने शुरुआत में पहले कुछ महीनों तक खिलाड़ियों को मुनाफे का भुगतान किया। लेकिन बाद में उसने भुगतान बंद कर दिया। भारी नुकसान का हवाला देकर कारोबारी हुआ फरारप्रभावित खिलाड़ियों ने उससे संपर्क किया तो कारोबारी ने कथित तौर पर यह दावा किया कि उसे भारी नुकसान हुआ है। जिसमें खिलाड़ियों की निवेश राशि और उसकी अपनी पूंजी भी शामिल है। उसने कहा कि वह पैसा लौटाने की स्थिति में नहीं है। (हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं।)

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 6:27 pm

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर.. ICC के अल्टीमेटम पर भी नहीं छोड़ी जिद, कौन होगी नई टीम?

T20 World Cup 2026 Update: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुकी है. आईसीसी ने कुछ घंटे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को वॉर्निंग दे दी थी कि यदि टीम भारत दौरा नहीं करेगी तो उसे बाहर कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी बीसीबी अपनी जिद पर अड़ा रहा और अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 4:51 pm

T20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार बल्लेबाज का बड़ा इशारा, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से रहा फैल

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में 15 दिनों का समय रह गया है. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया.इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जो कि तेजी से फैल रही है. क्रिकेट फैंस उसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 4:36 pm

ODI से फ्लॉप होकर डोमेस्टिक में भी शुभमन गिल ने तोड़ा दिल, अनजान गेंदबाज ने 0 पर भेजा पवेलियन, रवींद्र जडेजा भी फुस्स

Shubman Gill Ranji Trophy:भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. उनके साथ दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी मैदान पर उतरे. दोनों खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन टीम इंडिया के स्टार्स ने सबको निराश किया.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 4:34 pm

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में होंगी ये 2 टीमें, दिग्गज खिलाड़ी ने विश्व कप से 15 दिनों पहले कर दी भविष्यवाणी

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत होने में अब तकरीबन 2 हफ्ते का समय रह गया है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बता दें कि ये पहला मौका होगा जब टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.इसी क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. क्लार्क के बयान से क्रिकेट जगत में तरह-तरह की बाते हो रही हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 3:46 pm

Indonesia Masters 2026: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में बनाया गजब रिकॉर्ड, साइना नेहवाल भी नहीं कर पाईं ऐसा

Indonesia Masters 2026:भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ट को हरा दिया. यह उनके करियर की 500वीं जीत है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 3:04 pm

हर्षित राणा ने भारत के इस खूंखार बल्लेबाज से लिए हैं छक्के लगाने के टिप्स, खुद खोला राज

Harshit Rana: कुछ दिनों पहले इंदौर वनडे में हर्षित राणा ने बल्ले से तबाही मचाई थी. उन्होंने 43 बॉल पर 52 रन ठोके थे, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस पारी के बाद हर्षित ने बताया है कि किस दिग्गज की सलाह से उनकी बैटिंग में इम्प्रूवमेंट हुई है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 3:00 pm

IND vs NZ 1st T20I: Team India की जीत की गारंटी बने Arshdeep Singh, तोड़ दिया शाहीन शाह अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लेकर इतिहास रचा है. वो टीम इंडिया की जीत की गारंटी बन चुके हैं. आइए जानते हैं कैसे...

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:42 am

रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड टूटा, छक्के जड़ने के मामले में आगे निकल गए अभिषेक शर्मा, नागपुर में रच दिया इतिहास

भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार को नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. अभिषेक शर्मा ने भारत को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया है. बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से हरा दिया. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 11:36 am

गौतम गंभीर की एक चाल और पलट गया पूरा मैच, टीम इंडिया को मिल गया नया फिनिशर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुशखबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हेड कोच गौतम गंभीर की एक चाल ने पूरा मैच ही पलट दिया. भारतीय टीम ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से धूल चटा दी. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत का श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को भी जाता है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 10:32 am

फंस गया बांग्लादेश...ICC से झटका लगने के बाद BCB में हड़कंप, अब आनन-फानन में उठाया ये कदम

आपात बैठक दोपहर 3 बजे होने वाली है. सभी को ढाका के होटल कॉन्टिनेंटल बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल टीम के सभी खिलाड़ियों से बात कर सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 10:22 am

SA20 एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स आमने-सामने:सुपर किंग्स के कप्तान विंस ने कहा-टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही

SA20 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुरुवार को जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में दोनों टीमों का सफर अलग रहा, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में एक जीत ही टीम को क्वालिफायर-2 का टिकट दिलाएगी। लीग स्टेज का प्रदर्शन जोबर्ग सुपर किंग्स ने 10 मैचों में 22 अंक जुटाकर चौथा स्थान हासिल किया। टीम ने 4 जीत, 4 हार और 2 नो-रिजल्ट दर्ज किए, नेट रन रेट +0.045 रहा। वहीं, पार्ल रॉयल्स ने 10 मैचों में 24 अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। उनके खाते में 5 जीत, 4 हार और 1 नो-रिजल्ट रहा, हालांकि नेट रन रेट -0.922 रहा। JSK का उतार-चढ़ाव भरा सीजनपूरे सीजन जोबर्ग सुपर किंग्स का प्रदर्शन मिश्रित रहा, लेकिन अहम मुकाबलों में टीम ने वापसी की। जेम्स विंस 216 रन के साथ टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। मिडिल ऑर्डर में डायन फॉरेस्टर ने 173.71 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं, जबकि अकील हुसैन 7 विकेट ले चुके हैं। पिछली जीत से आत्मविश्वासजोबर्ग सुपर किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच में पार्ल रॉयल्स को 44 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। कप्तान जेम्स विंस ने कहा,' यह नया दिन और नई परिस्थितियां हैं। पिछले मैच से हमें आत्मविश्वास जरूर मिला है, लेकिन एलिमिनेटर अलग चुनौती होगा।' टीम एफर्ट पर जोरविंस ने कहा कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर योगदान दिया है। यही हमारी ताकत रही है। पार्ल रॉयल्स भी तैयारपार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज डैन लॉरेंस के मुताबिक, उनकी टीम ने पिछले मुकाबले में खराब क्रिकेट नहीं खेला था। एलिमिनेटर में हमें बस अपना काम करना है मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करना। रणनीति पर फोकसलॉरेंस ने कहा कि टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का विस्तृत विश्लेषण किया है, जिससे मैच के लिए रणनीति तय करने में मदद मिली है। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... प्रिटोरिया कैपिटल्स SA20 सीजन-4 के फाइनल में:पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया, पारसंस और ब्रेविस की हाफ सेंचुरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका की लीग SA20 के सीजन-4 के फाइनल में जगह बना ली है। कैपिटल्स ने बुधवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 7 विकेट से हरा दिया। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:17 am

'भारत में सबसे मुश्किल काम..', गौतम गंभीर को लेकर क्या बोले शशि थरूर? कोच का भी सामने आया रिएक्शन

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जमकर तारीफ की है. शशि थरूर ने गौतम गंभीर से मुलाकात की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर शेयर की. शशि थरूर ने गौतम गंभीर को देश की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक निभाने वाला व्यक्ति बताया.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 9:38 am

ऑस्ट्रेलियन ओपन- मैडिसन कीज और जाकुब मेंसिक तीसरे राउंड में:कीज ने हमवतन क्रूगर को हराया, मेंसिक की लगातार छठी जीत

डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज और वर्ल्ड नंबर-16 जाकुब मेंसिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। गुरुवार को जॉन केन एरीना में खेले गए विमेंस सिंगल्स मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज ने अपनी हमवतन ऐशलिन क्रूगर को 6-1, 7-5 से हराया। कीज ने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन दूसरे सेट में वह 2-5 से पीछे चल रही थीं। इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। मेंसिक की शानदार लय बरकरारमेन्स सिंगल्स में जाकुब मेंसिक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की। उन्होंने फ्रांस के राफेल जोडार को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। हाल ही में ऑकलैंड में खिताब जीतने वाले मेंसिक ने इस मुकाबले में भी आक्रामक खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश सरकार ने खिलाड़ियों की आपात बैठक बुलाई:आज तय होगा, कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड में खेलेगा या नहीं, ICC ने नहीं बदला शेड्यूल बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बैठक बुलाई है। इसमें फैसला हो सकता है कि 7 फरवरी से होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम भारत आएगी या नहीं। बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे होगी।​​​​​​​ पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:57 am

W W W W: T20I वर्ल्ड कप से पहले छाया 24 साल का स्पिनर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटा

Hat-trick by Mujeeb Ur Rahman: टी20 विश्व कप 2026 से पहले अफगानिस्तान टीम के एक स्टार स्पिनर ने गर्दा उड़ा दिया है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 8:49 am

टी20: अभिषेक की आंधी, भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से परास्त किया

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए।

देशबन्धु 22 Jan 2026 8:31 am

PWL में हर्षिता की टीम ने यूपी को दी मात:अंतिम की टीम टॉप, ओलिंपिक मेडलिस्ट गुजमान लोपेज 5-0 से क्लीन स्वीप

PWL में 9वां मैच यूपी डोमिनेटर्स और महाराष्ट्र केसरी की टीम के खिलाड़ियों के बीच हुआ। 9 वें मैच में कई कड़े मुकाबले देखने को मिले। वहीं हरियाणा के हिसार की बेटी हर्षिता मोर की टीम ने हिसार जिले की रहने वाली अंतिम पंघाल की टीम को 5-4 से मात दी। हालांकि इस मैच में भी अंतिम पंघाल अनबिटेबल रही और पेरिस ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली गुजमान लोपेज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं इस मैच में यूपी डोमिनेटर्स की ओर से खेल रही हरियाणा के झज्जर जिले की बेटी जूनियर वर्ल्ड चैंपियन तपस्या गहलावत की शानदार परफॉरमेंस के लिए उसे फाइटर ऑफ द मैच चुना गया है। हर्षिता मोर ने निर्णायक क्षण में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र केसरी को प्रो. रेसलिंग लीग में यूपी डोमिनेटर्स पर रोमांचक 5–4 की जीत दिलाई। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैचडे सात के इस मुकाबले में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में हर्षिता का शानदार फॉल निर्णायक साबित हुआ। दो हार के बाद भी अंतिम पंघाल की टीम टॉप इस जीत के साथ महाराष्ट्र केसरी चार अंकों और 14 बाउट जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वहीं, करीबी हार के बावजूद यूपी डोमिनेटर्स चार अंकों और बेहतर 16 बाउट जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हर्षिता मोर को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि यूपी डोमिनेटर्स की अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। झज्जर की तपस्या ने 12-9 से बाउट जीती महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में तपस्या गहलावत ने मनीषा भानवाला के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए पावर मिनट में निर्णायक टेक डाउन-एंड-टर्न के दम पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला 12–9 से अपने नाम किया। वहीं दोनों टीमों के बीच आखरी मैच तक मुकाबले रोमांचक रहे और 4-4 की बराबरी के बाद फैसला आखरी बाउट में हुआ। आतिश ने झज्जर के राहुल देसवाल को हराया पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र ने अपनी बढ़त और मजबूत की, जहां आतिश ठोड़कर ने राहुल देसवाल को 15–13 से हराया। दोनों पहलवानों के बीच लगातार अंकों का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन मध्य चरण में ठोड़कर का नियंत्रण और अहम एक्सपोजर निर्णायक साबित हुआ। अंतिम बाउट में पंघाल ने लोपेज को हराया अंतिम बाउट में यूपी डोमिनेटर्स को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में सांत्वना जीत मिली, जहां अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता गुजमान लोपेज यूसनेलिस को 5–0 से हराया। हालांकि, यह जीत नतीजे को बदलने के लिए पर्याप्त नहीं रही और महाराष्ट्र केसरी ने मुकाबला 5–4 से अपने नाम किया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:25 am

'अगर मैदान पर थोड़ी ओस हो...' मैच के बाद कप्तान सूर्या ने दिया ऐसा बयान, टीम के मास्टरप्लान का खुलासा

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से हरा दिया. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:54 am

IND vs NZ: नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया… Abhishek Sharma ने वो कर डाला, जो कभी नहीं हुआ था, पूरी दुनिया में बजा डंका

Abhishek Sharma sets new world record: अभिषेक शर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने T20 क्रिकेट के इतिहास में आंद्रे रसेल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड के दम पर अभिषेक के नाम का पूरी दुनिया में डंका भी बजा है.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:34 am

IND vs NZ: टीम इंडिया की जीत के 3 हीरो, पहले टी20 में प्रचंड प्रहार से न्यूजीलैंड को कर दिया चित

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रन से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी.

ज़ी न्यूज़ 22 Jan 2026 6:24 am

बांग्लादेश सरकार ने खिलाड़ियों की आपात बैठक बुलाई:आज तय होगा, कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड में खेलेगा या नहीं,ICC ने नहीं बदला शेड्यूल

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार (22 जनवरी) को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच हो रही है। बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे होगी। बुधवार (21जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें भारत की बजाय श्रीलंका में मैच कराने का अनुरोध किया गया था। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी। ICC बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने BCB के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। ICC ने साफ किया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि BCB को एक दिन का अतिरिक्त समय विचार के लिए दिया गया है। खिलाड़ियों से सीधे बात करेंगे खेल सलाहकारक्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में सरकार का आधिकारिक रुख खिलाड़ियों को बताया जाएगा और साथ ही उनकी राय भी ली जाएगी। आसिफ नजरुल खिलाड़ियों को मौजूदा हालात और संभावित विकल्पों की पूरी जानकारी देंगे। बांग्लादेशी कप्तान बोले थे- वर्ल्ड कप को लेकर पूरा बांग्लादेश अभी सस्पेंस में हैवहीं, मंगलवार को बांग्लादेश के टी-20 कप्तान लिटन दास ने मंगलवार को BPL मैच के बाद कहा-'वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें अभी नहीं पता है कि हम वर्ल्ड कप में जाएंगे भी या नहीं। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अभी सस्पेंस में है। बांग्लादेश वर्ल्ड कप से हटा तो क्या होगा? बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली के बाद नंबर-3 पर रही थी। ऐसे में उन्हें ग्रुप-सी में जगह मिलेगी और टीम बांग्लादेश के सारे मैच खेलेगी। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। उसके तीन ग्रुप मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई में होना है। ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज 17 जनवरी की बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने की मांग रखी थी, जिसे ICC ने इनकार कर दिया था। ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिलाया कि बांग्लादेश टीम को कोई खास सुरक्षा खतरा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से कहा था कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... ICC बोला- बांग्लादेश के वर्ल्डकप मैच भारत में ही होंगे:शेड्यूल बदलने से भी इनकार, एक दिन में जवाब मांगा; नहीं माने तो स्कॉटलैंड को मौका बांग्लादेश को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे। ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में ना खेलने की अपनी मांग पर विचार के लिए एक दिन का और समय दिया गया है। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 5:56 am

WPL में UPW vs GG:गुजरात लगातार तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, यूपी से सीजन में दूसरी बार होगा सामना

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 14वां मैच आज यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों का सीजन में दूसरा बार सामना होगा। पिछले मैच में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया था। प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालिफाई कर चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर रेस में बनी हुई है। मुंबई, यूपी, दिल्ली और गुजरात के चार अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर यूपी गुजरात से ऊपर हैं। गुजरात लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे है। UPW और GG के बीच 8वां मैचयूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में गुजरात जायंट्स का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जिसने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को 3 मैचों में जीत मिली है। लिचफील्ड ने 200 से ज्यादा रन बनाएWPL-2026 में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी फीबी लिचफील्ड ने बखूबी संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। गेंदबाजी में शिखा पांडे यूपी वॉरियर्स की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में टीम को जरूरी ब्रेकथ्रू दिलाए हैं। डिवाइन गुजरात की टॉप विकेट टेकरगुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी की कमान एश्ले गार्डनर ने संभाली है। उन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। गार्डनर टीम के लिए तेज रन बनाने वाली अहम खिलाड़ी साबित हुई हैं। गेंदबाजी में सोफी डिवाइन गुजरात जायंट्स की सबसे प्रभावी बॉलर रही हैं। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वडोदरा में दो विमेंस टी-20 मैच खेले गएवडोदरा में इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में RCB ने 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में GG की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। दूसरा मुकाबला MI और DC के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 154 रन का टारगेट हासिल करते हुए मुंबई को 7 विकेट से हराया। मौसम साफ रहेगा22 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ रहेगा। इस दिन तापमान न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और रहेगा। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI यूपी वॉरियर्स : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 5:20 am

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हाईएस्ट टी-20 टोटल:अभिषेक ने चौथी बार 8+ सिक्स लगाए, संजू का एक हाथ से डाइविंग कैच; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौथी बार एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही भारत को बड़ी सफलता मिली, जब पहले ओवर में संजू सैमसन ने डेवोन कॉन्वे का एक हाथ से डाइविंग कैच लपक लिया। पढ़िए पहले टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स... 1. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 238/7 रन बनाया। इससे पहले भारत का बेस्ट स्कोर 234/4 रन था, जो अहमदाबाद में 2023 में बना था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 5 बार 200+ का स्कोर बनाया है। 2. सूर्या ने 1774 दिनों में 100वां टी-20 मैच खेला सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में अपना 100वां टी-20I मैच खेल लिया, जो फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्हें 100 टी-20 खेलने में 2410 दिन लगे थे। 3. अभिषेक की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (ऑकलैंड, 2020) और रोहित शर्मा (हैमिल्टन, 2020) के नाम था, जिन्होंने 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। अभिषेक 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। उन्होंने यह कारनामा 8 बार किया है। अभिषेक के बाद फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी की है। 4. अभिषेक ने चौथी बार अपनी पारी में 8+ सिक्स लगाए टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 8 या उससे ज्यादा छक्कों वाली पारियों की बात करें, तो अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में सबसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है, जबकि रोहित शर्मा और संजू सैमसन 3-3 पारियों के साथ उनके पीछे हैं। अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट (इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट मिलाकर) में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। अब मोमेंट्स... 1. 805 दिन बाद वापसी पर ईशान का चौका ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 805 दिन बाद वापसी करते हुए आते ही चौका लगा दिया। उन्होंने काइल जैमिसन की फुल लेंथ डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार चौके के लिए भेजा। हालांकि, ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी की गेंद पर मार्क चापमन ने कैच लेकर पवेलियन भेजा। इससे पहले ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 2. सूर्या, हार्दिक और ईशान ने अपनी पहली बॉल पर चौक लगाया ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया। ईशान ने जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर सीधा शॉट खेला। बॉल इनफील्ड के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही आगे बढ़कर जैकब डफी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर कवर के जरिए क्लासिक बैकफुट ड्राइव लगाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने स्पिनर मिचेल सैंटनर पर पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर सीधा शॉट खेला और चौका मिल गया। 3. संजू ने एक हाथ से कैच लपका न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही बॉल पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। फुल लेंथ गेंद पर कॉन्वे ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। संजू सैमसन ने बाई ओर डाइव लगाई और एक हाथ से जमीन के बेहद करीब शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में कॉन्वे को चौथी बार आउट किया। कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। 4. रिंकू ने चापमन का कैच छोड़ा 11वें ओवर में मार्क चैपमैन को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिंकू सिंह से चैपमैन का कैच छूट गया। कीवी बैटर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्क्वैयर लगे के ऊपर खड़ी हो गई। लेकिन, रिंकू सिंह हाई कैच नहीं पकड़ सके। 5. अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लगी 16वें ओवर में अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। डेरिल मिचेल ने बॉल की दिशा में तेज शॉट खेला था। अक्षर ने इसे रोकने का प्रयास किया और बॉल उसी उंगली पर लगी, जिससे वे बॉल स्पिन कराते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 5:08 am

ठेठ देसी अंदाज में होंगी रेसलर दीपक की विवाह रस्में:7 दिन पहले बान होंगे, देसी घी का चूरमा परोसेंगे; मंगेतर UPSC की तैयारी कर रहीं

ओलिंपियन रेसलर दीपक पूनिया 3 फरवरी को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने ठेठ देसी अंदाज में शादी की रस्में निभाने का फैसला लिया है। सारी रस्में झज्जर के गांव छारा में होंगी। 7 दिन पहले बान बैठाएंगे। बिना दहेज शादी होगी। मेहमानों को भी देसी घी का चूरमा, दूध जलेबी जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। सारा खाना देसी घी में ही तैयार होगा। दीपक आर्मी में सूबेदार हैं। उनका रिश्ता पिता के पुराने दोस्त की बेटी शिवानी से तय हुआ। दोनों की रिंग सेरेमनी 28 सितंबर 2025 को हुई थी। रिंग सेरेमनी प्रोग्राम में सिर्फ दोनों परिवार और करीबी ही शामिल हुए। शिवानी UPSC की तैयारी कर रही हैं। उनका IAS अफसर बनने का सपना है। शिवानी और दीपक के पिता अच्छे दोस्त हैं। दोनों परिवारों ने दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए दोनों बच्चों का रिश्ता तय किया। शादी समारोह में आने वाले मेहमानों में लंबी लिस्ट पहलवानों की ही है। इसलिए सारा खाना देसी घी में तैयार होगा। शुद्धता पर खास ध्यान होगा। अब जानिए…शादी में क्या 3 खास आकर्षण रहेंगे अखाड़े में ही हुई दोनों के पिता की हुई दोस्तीसुभाष पूनिया ने बताया कि अनूप सिंह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। जब दीपक अखाड़े में प्रैक्टिस करने जाता था, वहीं अनूप सिंह से मुलाकात हुई। पहली बार 2020 में मिले। फिर दोस्ती हो गई। सुभाष बताते हैं-जब बेटे के लिए रिश्ते आने लगे तो मैंने अनूप से कहा कि अपना बेटा है, आपकी बेटी है, क्यों न दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लें। अनूप ने तुरंत हां कर दी। शिवानी एमए-बीएड, आगे भी तैयारी कर रहींसूबेदार दीपक पूनिया की होने वाली पत्नी शिवानी ने रोहतक के जाट कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स से एमए किया है। इसके अलावा उन्होंने बीएड की। अब एमएड की तैयारी है। साथ ही UPSC की भी तैयारी है। सुभाष कहते हैं शिवानी हमारी बहू ही नहीं बेटी जैसी है, वो जितना चाहे पढ़े। शिवानी बोलीं- दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ रिश्तारिंग सेरेमनी के बाद एक इंटरव्यू में शिवानी ने बताया कि उनका खेलों से कोई नाता नहीं रहा है। वह शुरू से ही पढ़ाई में ध्यान रखती आई हूं। अब उनका लक्ष्य IAS अफसर बनने का है। इसके लिए सेल्फ स्टडी कर रही हैं। मेरे पापा दीपक के पिता के साथ 5-6 साल से साथ में काम कर रहे हैं। दोनों परिवारों ने आपसी रजामंदी से यह रिश्ता हुआ। दीपक पूनिया का केतली पहलवान से ओलिंपियन तक का सफर जानिए… शादी के लिए PWL को छोड़ापिता सुभाष पूनिया ने बताया कि दीपक को प्रो रेसलिंग लीग (PWL) में महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया। दीपक पूनिया को ग्रेड ए के पहलवानों में शामिल किया गया। और बेस प्राइस 12 लाख रुपए रखा गया था। हालांकि दीपक पूनिया ने शादी के कारण इस लीग को नहीं खेला।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 5:00 am

T-20 में भारत का दमदार पलटवार, न्यूजीलैंड पर 48 रन की बड़ी जीत, अभिषेक-रिंकू की दमदार पारी

टी-20 रैंकिंग में नंबर एक टीम होने का दावा भारत ने मैदान पर पूरी मजबूती से साबित किया। आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतर रणनीति और दबाव बनाने वाली अप्रोच के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए 48 रन से जीत दर्ज की।

देशबन्धु 22 Jan 2026 3:10 am

'कोई दिक्कत नहीं, कैच ही तो छूटा..' मिसफील्ड पर टेंशन फ्री रिंकू सिंह, आतिशी बैटिंग के बाद बयान से उड़ाया गर्दा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 48 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली. लास्ट में रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली. लेकिन एक आसान कैच छोड़ने के चलते चर्चा में आए. हालांकि, मैच के बाद उन्होंने अपने कैच पर खुलकर बात की.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 11:28 pm

फिफ्टी से चूकने के बावजूद सूर्या ने रचा इतिहास, रोहित-धवन की खास फेहरिस्त में जुड़ा नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विदर्भ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था. सूर्या 32 रनों के योग पर वह अपना विकेट दे बैठे, लेकिन इसी के साथ सूर्या ने अपने नाम पर शानदार रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है. सूर्या ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 11:25 pm

Australian Open: फॉर्म में लौटे मेदवेदेव, हेलिस को हराकर तीसरे राउंड में बनाई जगह, रुबलेव भी जीते

Australian Open 2026:रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. जॉन केन एरिना में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में मेदवेदेव ने फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस को 6-7(9), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 11:22 pm

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, उपकप्तान को लगी चोट, सूर्या-गंभीर की बढ़ गई टेंशन

India vs New Zealand 1st T20I: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 में शानदार शुरुआत की है. उसने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 11:09 pm

मैदान में उतरेगी मैक्सवेल की टीम.. क्रिकेट में शुरू होगी नई टी20 लीग, स्मिथ-मार्श जैसे दिग्गज आएंगे नजर

यूरोप में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) का ऐलान किया गया है. 6 टीमों के बीच खेली जाने वाली इस लीग में ऑनर के तौर पर क्रिकेट और मनोरंजन जगत की हस्तियां जुड़ी हुई हैं. ग्लेन मैक्सवेल की भी एक टीम इस लीग में खेलती नजर आएगी.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 9:49 pm

WPL 2026 में कांड... अंपायर से बहस पर 30 लाख की खिलाड़ी पर जुर्माना, BCCI का चला 'हंटर'

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. बीसीए स्टेडियम में कैपिटल्स की जिस ओपनर ने 46 रन की पारी खेली, उसी पर बीसीसीआई का हंटर चल गया है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 9:06 pm

हरारे में आया रनों का सैलाब...चौके-छक्कों से ठोक दिए 120 रन, 18 वर्षीय प्लेयर ने मचाया तूफान

15 जनवरी से शुरू हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया था. आज इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच हरारे में मैच खेले जा रहे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. मेयस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 65 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने का कारनामा कर डाला. 18 वर्षीय मेयस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गजब की पारी खेल दी है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 9:01 pm

नागपुर में अभिषेक शर्मा का तूफान... 240 की स्ट्राइक रेट से मचाया गदर, सूर्यकुमार-रोहित-राहुल का रिकॉर्ड ध्वस्त

India vs New ZealandAbhishek Sharma:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज नागपुर में बुधवार (21 जनवरी) को शुरू हुई. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने सीरीज के ओपनिंग मैच में तबाही मचा दी. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 8:53 pm

T20 World Cup: बांग्लादेश हुआ OUT तो किस टीम की होगी एंट्री? सामने आया ICC का प्लान, जान लें नियम

Bangladesh T20 World Cup:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अल्टीमेटम दे दिया है. उसे कह दिया गया है कि या तो वह भारत में आकर अपने मैच खेले या उसकी जगह टूर्नामेंट में दूसरी टीम को रखा जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 8:16 pm

'बाबर आजम को बाहर करो...', महान खिलाड़ी ने उतारी पाकिस्तानी की इज्जत, फाइनल से पहले बवाली बयान

Babar Azam in BBL:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया का हालिया दौरा काफी निराशाजनक रहा है. वह बिग बैश लीग में बुरी तरह फ्लॉप रहे और इस कारण उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर मार्क वॉ ने सिडनी सिक्सर्स से BBL 2025-26 में कड़ा रुख अपनाने के लिए कहा है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 7:35 pm

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने किए इतने बदलाव, पहले मुकाबले में 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री, देखें प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टी20 सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर होगी.टीम इंडिया मैदान पर कई सारे बदलाव के साथ उतरी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मुकाबले में टीम में कई बदलाव किए हैं और कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 7:34 pm

Australian Open: नंबर-1 सबालेंका की जोरदार जीत, 32 मिनट में ही चीनी खिलाड़ी को किया परास्त, एलिना स्वितोलिना भी जीतीं

Australian Open Tennis:ऑस्ट्रेलियन ओपन में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जोरदार जीत हासिल की. वह लगातार दूसरी जीत के बाद तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. महिला सिंगल्स वर्ल्ड नंबर वन सबालेंका ने चीन की झूओक्सुआन बाई को हरा दिया.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 7:08 pm

U19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक.. इंग्लैंड में भी तैयार हो रहा वैभव जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, उड़ाए 8 छक्के और 18 चौके

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में चारों तरफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के चर्चे देखने को मिल रहे हैं. विस्फोटक वैभव प्रचंड फॉर्म में हैं और उन्होंने आईपीएल से लेकर यूथ वनडे में शतक और छक्कों के रिकॉर्ड कायम किए हैं. अब इंग्लैंड की टीम में भी ऐसा तूफान तैयार हो रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप की तो 18 साल के युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाकर कोहराम मचा डाला है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 6:38 pm

T20 World Cup Controversy: बांग्लादेश को अल्टीमेटम... ICC ने वोटिंग से किया बड़ा फैसला, अब पाकिस्तान की निकलेगी हेकड़ी

T20 World Cup Controversy: अगर बांग्लादेश भारत नहीं जाता है तो आईसीसी बोर्ड ने उसे बदलने के लिए बुधवार को वोट किया है. ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी ने बीसीबी से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि अगर बांग्लादेश 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से इनकार करता रहता है, तो टूर्नामेंट में उसकी जगह किसी दूसरी टीम को ले लिया जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 6:16 pm

इतिहास का वो पन्ना, जहां रोहित और विराट भी रह गए पीछे, ये खिलाड़ी है टी20 वर्ल्ड कप में भारत का इकलौता शतकवीर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब 2 हफ्ते के आसपास का समय रह गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ये पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में एशिया कप की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, साथ ही एशिया की 8 टीमें भाग लेंगी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 16 साल पहले ऐसा इतिहास कायम किया था, जो कि आज तक कोई नहीं कर पाया है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 5:43 pm

Shocking: अरे ये क्या हुआ... 36 ओवरों में 85 रन ही बना पाई ये टीम, वर्ल्ड कप मैच में ठोके सिर्फ 2 चौके

U19 World Cup Afghanistan vs Tanzania:क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा होता है जो फैंस को हैरान कर देता है. हाल के समय में बल्लेबाज जिस तरह गेंदबाजी पर हावी हो रहे हैं, उससे कोई यह सोच भी नहीं पाएगा कि एक टीम 36 ओवरों तक बल्लेबाजी करने के बावजूद सिर्फ 85 रन ही बना पाएगी.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 5:39 pm

शेन वॉटसन-टिम साउदी के बाद अब KKR में इस दिग्गज की एंट्री, IPL 2026 में पलटेंगे टीम की काया?

IPL 2026 Kolkata Knight Riders:आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गई हैं. इस क्रम में कोचिंग स्टाफ में लगातार भर्तियां हो रही हैं. इसी क्रम में 2012, 2014 और 2024 में खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने एक बड़ा फैसला किया है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 4:46 pm

पहले टी20I में सूर्या रचेंगे खास इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय,  रोहित-विराट की लिस्ट में जुड़ेगा नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 21 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास आज के मैच में जबरदस्त इतिहास रचने का मौका होगा.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 4:46 pm

इंग्लैंड की प्लेइंग-XI में सबसे चौंकाने वाला नाम, 2 साल बाद अचानक वनडे टीम में वापसी, करो या मरो की स्थिति

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में सबसे चौंकाने वाला नाम एक ऐसे बल्लेबाज का है जिसका कमबैक 2 साल बाद हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 4:40 pm

Indonesia Masters: पीवी सिंधु ने पहले मैच में मचाया धमाल, लक्ष्य सेन और श्रीकांत ने भी मारी बाजी

Indonesia Masters PV Sindhu:दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने बुधवार (21 जनवरी) को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के पहले राउंड में एक मुश्किल विरोधी को हराने के लिए कड़ी मेहनत की. पांचवीं सीड सिंधु ने जापान की मनामी सुइज़ू को एक कड़े मुकाबले में 22-20, 21-18 से हराया.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 4:08 pm

ICC रैंकिंग, कोहली एक हफ्ते ही नंबर-1 वनडे बैटर रहे:न्यूजीलैंड के मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ा, रोहित चौथे, गिल पांचवे नंबर पर

विराट कोहली एक हफ्ते टॉप वनडे बल्लेबाज रहने के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में दो शतक के साथ 352 रन बनाने वाले मिचेल ने यह मुकाम 845 रैंकिंग अंकों के साथ हासिल किया है, जबकि कोहली के पास 795 अंक हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे और भारत के रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। मिचेल से रोहित ने नंबर-1 की पोजीशन छीनी थीडेरिल मिचेल अपने वनडे करियर में दूसरी बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। पिछली बार वे नवंबर 2025 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। तब उनसे यह पोजीशन रोहित शर्मा ने छीनी थी। रोहित तब अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलिप्स ने लगाई लंबी छलांगइंदौर में भारत के खिलाफ 88 गेंद में 106 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने रैंकिंग में सीधे 16 स्थान की छलांग लगाई है। अब फिलिप्स 20वें नंबर पर आ गए हैं। फिलिप्स वनडे ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी 14 स्थान ऊपर आकर अब 31वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ही नंबर-1 बने हुए हैं। माइकल ब्रैसवेल को बॉलिंग में फायदान्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल भी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर बढ़कर 33वें नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान टॉप बॉलर हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 3:18 pm

ICC Rankings: टीम इंडिया के 'नए दुश्मन' ने छीना विराट कोहली का ताज, 352 रन बनाकर बन गया नंबर-1

ICC Rankings Latest Update:न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन से विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. वह इस नंबर-1 पर ज्यादा दिन नहीं टिक पाए और नीचे खिसक गए. भारत के खिलाफ लगातार शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 3:16 pm

Team India के लिए 100 से ज्यादा T20Is मैच खेलने वाले 3 धुरंधर, लिस्ट से गायब है MS Dhoni का नाम

Most T20I matches for India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 100 प्लस टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही सूर्यकुमार यादव इस क्लब में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, वो अब तक 99 मैच खेल चुके हैं.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 2:25 pm

IND vs NZ: नागपुर में न्यूजीलैंड से सावधान! 10 साल पहले टीम इंडिया पर लगा था T20 का सबसे बड़ा दाग!

India vs New Zealand 1st T20I:एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद वैसे भी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. ऊपर से टी20 शृंखला में कई धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल होने वाले हैं. जबकि, नागपुर में वो पहले भी भारत को गहरा जख्म दे चुके हैं. आइए जानते हैं कि जब आखिरी बार इस मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तो क्या हुआ था?

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 2:16 pm

IND vs NZ 1st T20I: खतरे में दिग्गज विराट कोहली का ये धांसू रिकॉर्ड, 82 रन बनाते ही चकनाचूर कर देंगे अभिषेक शर्मा

IND vs NZ, 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मैच नागपुर में होगा. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. उनके निशाने पर दिग्गज विराट कोहली का एक धांसू रिकॉर्ड है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 1:34 pm

मैंने कुछ बोला तो... डरे हुए हैं बांग्लादेश के हिंदू कप्तान लिटन दास? T20 वर्ल्ड कप विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Bangladesh Captain Litton Das:बुधवार, 21 जनवरी यानी आज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ये साफ करना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी टीम हिस्सा लेगी या नहीं. हालांकि, कप्तान लिटन दास ने खुलासा किया कि खिलाड़ियों को फैसले के बारे में कोई जानकारी या अंदाजा नहीं है. बोर्ड ने टीम को अभी तक कोई संदेश नहीं दिया है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 1:11 pm

BCCI New Central Contract: शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों को झटका, सुंदर-तिलक को प्रमोट करने की तैयारी, देखिए 31 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट

BCCI central contracts predicted list​:टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2026-27 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सकता है. इस बार कुछ बड़े बदलाव दिख सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 12:55 pm

इंडोनेशिया मास्टर्स:सिंधु और श्रीकांत दूसरे राउंड में पहुंचे, किरण जॉर्ज-बाहर

दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। विमेंस सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-18 से हराया। यह मैच 53 मिनट तक चला, जिसमें सिंधु ने अहम पलों में संयम दिखाते हुए जीत सुनिश्चित की। श्रीकांत ने 22 वें रैंकिंग के खिलाड़ी को हरायावहीं, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोकी वतनाबे को 1 घंटे 12 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-15, 21-23, 24-22 से शिकस्त दी। अब श्रीकांत का अगला मुकाबला टूर्नामेंट की चौथी सीड चाउ टिएन चेन से होगा, जिन्होंने फर्स्ट राउंड में आयरलैंड के न्हात गुयेन को 21-14, 21-15 से हराया। किरण जॉर्ज और आकर्षी कश्यप पहले राउंड में बाहरहालांकि,अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा। किरण जॉर्ज मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से 17-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए। विमेंस सिंगल्स में आकर्षी कश्यप भी शुरुआती दौर में डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से 21-8, 20-22, 17-21 से हार गईं। मिक्स्ड डबल्स में भारत का अभियान पहले दौर में ही समाप्त हो गया। रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी को फ्रांस के चौथी वरीयता प्राप्त थॉम गिक्वेल और डेलफिन डेलरू ने 9-21, 20-22 से हराया। वहीं ध्रुव कपिला और तनिष क्रास्टो को फ्रांस की जूलियन मायो और लिया पालेरमो की जोड़ी के खिलाफ 23-21, 20-22, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। _________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज:ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, न्यूजीलैंड से मुकाबला आज; सैमसन और अभिषेक ओपनिंग करेंगे​​​​​​​ भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 12:47 pm

लिटन दास बोले- हमें खुद नहीं पता कहां खेलेंगे:वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में नहीं खेलना चाहता है बांग्लादेश, फैसला आज

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश खेलेगा या नहीं, इस पर आज फैसला हो सकता है। इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। BPL मैच के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिटन दास ने कहा, इसका जवाब देना सुरक्षित नहीं है। आपको नहीं पता, मुझे नहीं पता, हम दोनों एक ही पेज पर हैं। वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें अभी यह भी पक्का नहीं है कि हम वर्ल्ड कप में जाएंगे भी या नहीं। दास ने बताया कि उन्हें इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आगे में कहा, अगर हमें पता होता कि हमारे ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं या हम किस देश में जा रहे हैं, तो इससे मदद मिलती। अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं पता कि हम किस देश में जा रहे हैं या किसके खिलाफ खेलेंगे। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अभी अनिश्चितता में है। मुझे नहीं पता, लेकिन मुझसे कोई बात नहीं हुई है। जिंदगी में कई चीजें आइडियल नहीं होतीं, लेकिन आपको हालात के हिसाब से उन्हें मानना ​​पड़ता है। बांग्लादेश हटा तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है BCB भारत में खेलने से इनकार करता है, तो टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में एंट्री मिल सकती है। 17 जनवरी को ICC और BCB के बीच हुई बैठक में बांग्लादेश ने साफ कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर। बोर्ड ने टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सुझाव दिया कि उसके मुकाबले को-होस्ट श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, ICC अपने रुख पर कायम है। काउंसिल ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही खेलना होगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश का समर्थन किया है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक PCB ने वर्ल्ड कप की तैयारियां फिलहाल रोक दी हैं और टीम मैनेजमेंट को वैकल्पिक योजना बनाने को कहा है। ताकि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला करता है, तो स्थिति संभाली जा सके। ICC का प्रेशर स्वीकार नहीं करेंगे दूसरी तरफ बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि अगर ICC भारतीय बोर्ड के दबाव में झुकता है और हम पर अनुचित शर्तें थोपने की कोशिश करता है, तो हम ऐसी शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने भारत में नहीं खेलने की बात दोहराई है। बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं के बाद BCCI के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 से रिलीज कर दिया था। इससे नाराज BCB अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग करने लगा। अगर बांग्लादेश ने इनकार किया तो विकल्प तैयार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ICC अंतिम फैसला BCB पर छोड़ रही है। अगर BCB टीम को भारत भेजने से इनकार करता है तो ICC बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को शामिल कर सकती है। मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज 17 जनवरी की बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने की मांग रखी थी, जिसे ICC ने इनकार कर दिया था। ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिलाया कि बांग्लादेश टीम को कोई खास सुरक्षा खतरा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से कहा था कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए -------------------------------------------------------- टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए...बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 12:35 pm

भविष्य के सितारों पर ICC के 'बॉस' की नजर, U19 वर्ल्ड कप देखने पहुंचने जय शाह, दिया स्पेशल संदेश

ICC U19 World Cup 2026:दुनियाभर के युवा उभरते हुए क्रिकेट सितारे इस समय आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में खेल रहे हैं. यही वो टूर्नामेंट है, जहां से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन और युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ी निकले, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 12:24 pm

WPL 2026: अंपायर से 'पंगा' पड़ा भारी, बहसबाजी के चक्कर में लगा मोटा जुर्माना, आखिर क्या थी इस तूफानी खिलाड़ी की गलती?

Lizelle Lee fined: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर लिजेल ली महिला प्रीमियर लीग के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की दोषी पाई गई हैं. इसलिए उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं, उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 12:09 pm

नागपुर टी20: कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेगी निगाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज जीतने के बाद जहां न्यूजीलैंड बढ़े आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी

देशबन्धु 21 Jan 2026 11:30 am

विराट कोहली पर लगाया आसान फॉर्मेट खेलने का आरोप, ODI में कैसा है संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड?

Sanjay Manjrekar ODI Stats:संजय मांजरेकर की मानें तो ODI क्रिकेट टेस्ट और T20 की तुलना में सबसे आसान फॉर्मेट है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि टेस्ट सबसे कठिन है और टी20 की भी अलग चुनौती है, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट सबसे आसान है. उन्होंने विराट कोहली का नाम लेकर उनकी आलोचना की है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 10:59 am

2000 से अधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर की मौत, सबसे ज्यादा उम्र में ODI कप्तानी का रिकॉर्ड

Norman Gifford Dies:इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नॉर्मन गिफर्ड के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. 1964-1973 के बीच उन्होंने इंग्लैंड के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया. नॉर्मन ने 15 टेस्ट और 2 ODI मुकाबले खेले.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 10:39 am

IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में डरा रहे टीम इंडिया के आंकड़े, यहां की पिच पर किसका चलता है जादू? जानिए सबकुछ

IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड बीच 21 जनवरी यानी आज से टी20 सीरीज का रोमांच शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. आइए जानते हैं यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है और पिच से किसे मदद मिलेगी.

ज़ी न्यूज़ 21 Jan 2026 10:24 am

फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी: यूएस ने लॉन्च किया ‘फीफा पास’

संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया भर से आने वाले फुटबॉल प्रशंसकों का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है

देशबन्धु 21 Jan 2026 9:55 am