टेबल टेनिस : ओलंपिक में छा गया, कभी शैंपेन के कॉर्क से खेला गया गेम
टेबल टेनिस फुर्ती, एकाग्रता और सटीक नियंत्रण का एक इनडोर खेल है। क्या आप जानते हैं कि एक दौर था, जब इसे शैंपेन के कॉर्क से खेला जाता था
बर्थडे: तिलक वर्मा ने इस वजह से लिया क्रिकेटर बनने का फैसला, पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 का विजेता बनाने में बाएं हाथ के 23 साल के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी
ICC ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए कमेटी गठित की है। दुबई में चल रही एनुअल जनरल मीटिंग में शुक्रवार को कहा- 'दोनों देश आपस में फैसला करें।' ICC बोर्ड के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत क्रिकेट जगत के लिए अहम हैं। उन्हें अपनी समस्याओं को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए। बोर्ड मध्यस्थता के लिए तैयार है। इस बैठक में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी गई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि यह फैसला भारत में आयोजित विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की सफलता को देखकर लिया गया है। भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में आयोजित फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए विमेंस वर्ल्ड कप में अपना पहला टाइटल जीता था। इस मैच देखने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस उमड़ पड़े। इसने ICC को इस फैसले के लिए उत्साहित किया। ICC ने रिलीज में कहा- ICC बोर्ड इस टूर्नामेंट की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। बोर्ड ने टूर्नामेंट के अगले चरण को 10 टीमों (2025 में 8 टीमों से) तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। इसमें आगे कहा गया- लगभग 3,00,000 प्रशंसकों ने स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को देखा, जोकि किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए फैंस की मौजूदगी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस टूर्नामेंट में फैंस की संख्या भी बढ़ी। साथ ही दुनिया भर में ऑन-स्क्रीन फैंस के लिए नया रिकॉर्ड भी बना। इनमें भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शक थे। सदस्य देशों को 10% ज्यादा राशि मिलेगीअगले साल से ICC के सदस्य देशों को 10% ज्यादा पैसा मिलेगा। क्योंकि, बोर्ड ने 2026 के लिए अपने सदस्य देशों फंड डिस्ट्रीब्यूशन में लगभग 10% की वृद्धि को मंजूरी दी है। क्रिकेट अफ्रीकन और पैन-अमेरिकन गेम्स में शामिलICC को ‘प्रोजेक्ट यूएसए’ पर पहला अपडेट मिला है। जोकि अमेरिकी क्रिकेट को सस्पेंड करने के बाद शुरू किया गया था। ताकि अमेरिका की नेशनल टीमों के प्लेयर्स के कॉमर्शियल और डिवलेपमेंट पर नेगेटिव प्रभाव न पड़े।यह प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने और ICC टूर्नामेंट में निरंतर हिस्सेदारी के जरिए अमेरिकी टीमों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। क्रिकेट को 2028 में ओलिंपिक कार्यक्रम में फिर से शामिल किया जाएगा। यह पहले से ही एशियन गेम्स का हिस्सा है। इसे काहिरा में 2027 के अफ्रीकी खेलों और पेरू की राजधानी लीमा में 2027 के पैन-अमेरिकन खेलों के लिए निर्धारित खेलों की सूची में भी शामिल किया जाएगा। मिताली-मजूमदार विमेंस कमेटी में शामिलICC बोर्ड ने काउंसिल की महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जिसमें एश्ले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं।
एशेज का सम्राट है ये दिग्गज..., इंग्लैंड के लिए खौफ का दूसरा नाम, आंकड़े उड़ा देंगे आपके होश
Ashes 2025-26: एशेज क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज में से एक है. क्रिकेट फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं. 21 नवंबर से इस महाजंग की शुरूआत हो रही है.आज हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर मौजूदा एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल से एक रात पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था, लेकिन तेंदुलकर की बात उनके लिए सबसे खास थी। हरमनप्रीत ने ICC रिव्यू में कहा- मैच से पहले सचिन ने अपने अनुभव साझा किए और बोले- जब मैच बहुत तेज चलने लगे, तो खुद को थोड़ा शांत रखो। खेल को थोड़ा धीमा करने की कोशिश करो। क्योंकि जब आप बहुत तेजी में चलते हैं, तो फिसलने का खतरा रहता है। हमें वही गलती नहीं करनी है। भारत ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए विमेंस वर्ल्डकप में अपना पहला टाइटल जीता था। 5 दिन बाद भी सपने जैसा लग रहा है हरमनप्रीत ने कहा कि नवी मुंबई में उस ऐतिहासिक रात को बीते अब पांच दिन हो गए हैं, लेकिन वह अब भी इस जीत को पूरी तरह समझ नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा, सच कहूं तो मुझे अभी तक एहसास नहीं हुआ कि हमने क्या हासिल किया है। शायद कुछ महीनों बाद समझ पाऊंगी कि हमने देश के लिए क्या किया। अभी यह सब एक सपने जैसा लग रहा है। जब भी हम एक-दूसरे से मिलते हैं, बस कहते हैं, वर्ल्ड चैंपियन। ये बहुत अलग एहसास है। हम इसी पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेरे माता-पिता उस मैच में मौजूद थे। मेरे लिए यह बहुत खास था कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके सामने उठा सकी। बचपन से मैं यही कहती आई थी कि मुझे भारत की जर्सी पहननी है, देश के लिए खेलना है, टीम की कप्तानी करनी है और वर्ल्ड कप जीतना है। तीसरी भारतीय कप्तान जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप जीता हरमनप्रीत अब भारत की तीसरी कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है। उनसे पहले कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) ने यह कारनामा किया था। वे पहली भारतीय महिला कप्तान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने कहा- मैंने अमोल मजूमदार सर से भी कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमने कोई बाइलेटरल सीरीज जीत ली हो और अब घर लौट रहे हों। असली असर कुछ महीनों में समझ आएगा। हरमनप्रीत इससे पहले 2020 महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत की कप्तान रह चुकी हैं। लेकिन इस बार की जीत, उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मंधाना, दीप्ति और शेफाली को हीरो बतायाहरमनप्रीत ने फाइनल की जीत का क्रेडिट उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा को दिया है। उन्होंने शेफाली को लेकर कहा, जब शेफाली टीम में आई, तो लोग कह रहे थे कि क्या उसे फाइनल में खिलाना चाहिए, लेकिन हमने तय कर लिया था कि वह खेलेगी। उसने पहले टी-20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप दोनों में दबाव झेला है। जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज वोल्वार्ट और लूस की साझेदारी बढ़ रही थी, तो मैंने सोचा कि उसे एक ओवर देना चाहिए और उसने आते ही लगातार दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। हम चाहते हैं कि स्मृति हर मैच में शतक लगाए स्मृति मंधाना के बारे में हरमन ने कहा- टीम के लिए उसका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। जब वह बल्लेबाजी करती है, तो पूरी टीम उसके लिए दुआ करती है कि वह शतक लगाए। क्योंकि जब वह रन बनाती है, तो बाकी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है। हरमनप्रीत ने दीप्ति शर्मा के बारे में कहा- दीप्ति को बस थोड़ा आत्मविश्वास चाहिए था। कई बार हमें लगता था कि वह खुद पर उतना भरोसा नहीं करती, जितना टीम को उसकी काबिलियत पर है। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थीं। उन्होंने 22 विकेट के साथ 215 रन भी बनाए। दीप्ति ने श्रीलंका, इंग्लैंड और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। ------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर प्रतिका रावल को भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल मिलेगा। PTI से बात करते हुए उन्होंने बताया, जय (शाह, ICC चेरयमैन) सर ने मेरा मेडल भिजवा दिया है। मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मेडल जल्द ही मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर प्रतिका रावल को भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल मिलेगा। PTI से बात करते हुए उन्होंने बताया, जय (शाह, ICC चेरयमैन) सर ने मेरा मेडल भिजवा दिया है। मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मेडल जल्द ही मिल जाएगा। प्रतिका रावल लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इस कारण उन्हें चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं माना गया। उनकी जगह शेफाली वर्मा आईं, जिन्होंने फाइनल में फिफ्टी लगाकर भारत को जीत दिलाई। प्रतिका ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि शेफाली फाइनल में कमाल करेंगी। प्रतिका को मेडल क्यों नहीं मिला था?2 नवंबर को भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। प्रतिका इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं, उनकी जगह शेफाली को स्क्वॉड में शामिल किया गया। ICC टूर्नामेंट में आखिरी मैच तक टीम का हिस्सा रहने वालीं प्लयेर्स को ही मेडल दिया जाता है। टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कारण प्रतिका को रिप्लेस करने वालीं शेफाली को मेडल मिला और प्रतिका को ऑफिशियल वर्ल्ड चैंपियन नहीं माना गया। प्रतिका टूर्नामेंट की चौथी टॉप स्कोरर थीं, उन्होंने एक शतक लगाकर 308 रन बनाए थे। ऐसा ही कुछ 2003 के मेंस वर्ल्ड कप में भी हुआ था, तब चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को इंजरी से बाहर हो जाने के चलते मेडल नहीं मिला था। उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए थे। वे भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। लोगों ने कुछ भी बातें कहीं- प्रतिकामेडल नहीं मिलने पर प्रतिका ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अब मेरे पास मेरा अपना मेडल होगा। सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने कुछ देर के लिए मुझे अपना मेडल दिया था, क्योंकि मेरा समय पर नहीं आ सका। मुझे बताया गया है कि जय सर ने मेरा मेडल भेज दिया है। मैं इस बात से खुश हूं, लेकिन लोगों ने ऑनलाइन इस पर कुछ तो भी बातें कहीं। मेडल मिलने में समय लगेगा, लेकिन आ जाएगा।' व्हीलचेयर पर जीत सेलिब्रेट करने पहुंची थींफाइनल की रात प्रतिका व्हीलचेयर पर बैठकर टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची थीं। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही मैदान में टीम की साथी प्लेयर्स के साथ जीत सेलिब्रेट की थी। इतना ही नहीं, साथी प्लेयर्स के सहारे से उन्होंने डांस भी किया था। वे 6 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए व्हीलचेयर पर ही पहुची थीं। शेफाली पर पूरा भरोसा था- प्रतिका प्रतिका ने अपनी रिप्लेसमेंट शेफाली पर कहा, 'शेफाली को मोटिवेशन को जरूरत नहीं रहती, वे खुद पर विश्वास रखती है। फाइनल से पहले उसने कहा था, मुझे आपको बाहर देखकर अच्छा नहीं लग रहा। तब मैंने कहा था कि ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे भरोसा था कि वह फाइनल में स्पेशल परफॉर्मेंस देगी।' शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 रन भी नहीं बना सकी थीं। हालांकि, उन्होंने फाइनल में महज 78 गेंद पर 87 रन बना दिए थे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में सुने लुस और मारिजान कैप के 2 अहम विकेट भी लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतिका ने शतक लगाया था प्रतिका टूर्नामेंट के लीग स्टेज में इंडिया विमेंस टीम का अहम हिस्सा रही थीं। वे 308 रन बनाकर टूर्नामेंट की चौथी और भारत की दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के करो या मरो मैच में 122 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप भी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में डीप मिड-विकेट पोजिशन पर फील्डिंग करने के दौरान प्रतिका के एंकल में चोट लग गई। जिस कारण वे टूर्नामेंट से बाहर गईं। यह मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा था। कुछ टाइम में रिकवर हो जाऊंगी- प्रतिकारिकवरी पर बात करते हुए प्रतिका ने बताया कि मेरा अगला टारगेट पूरी तरह रिकवरी करने पर है, ताकि मैं घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकूं। मैं जल्दबाजी भी नहीं करना चाहती। 2024 में डेब्यू के बाद से बाद प्रतिका ने महज 24 वनडे में भारत के लिए 1110 रन बना दिए। इनमें 2 शतक और 7 फिफ्टी शामिल रहीं। इस दौरान उनका औसत 50.45 का रहा। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 7 सेंचुरी पार्टनरशिप कीं, जिनमें से 5 इसी साल आईं। इस महीने गूगल पर ट्रेंड कर रहीं प्रतिका ---------------------- स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें... वर्ल्डकप फाइनल में भारत के काम आई तेंदुलकर की सलाह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल से एक रात पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था, लेकिन तेंदुलकर की बात उनके लिए सबसे खास थी। पढ़ें पूरी खबर... बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में यौन उत्पीड़न के आरोप बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर...
पिछले सप्ताह टी-20 से रिटारयरमेंट लेने के बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अब साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग खेलते नजर आएंगे। वे डरबन सुपरजायंट्स (DSG) के स्क्वॉड में बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम को रिप्लेस करेंगे। टीम में अफगानिस्तान के नूर अहमद, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और इंग्लैंड के जोस बटलर भी शामिल हैं। तैजुल को 25.50 लाख रुपए में खरीदा था DSG ने इस साल मेगा ऑक्शन में विलियमसन को रिटेन नहीं किया था। वहीं तैजुल को करीब 25.50 लाख रुपए (5 लाख साउथ अफ्रीकन रेंड) में खरीदा था। हालांकि, वे लीग का चौथा सीजन नहीं खेल सकेंगे। विलियमसन ने पिछले सीजन DSG से खेलते हुए ही लीग में डेब्यू किया था। उन्होंने 8 मुकाबलों में 118.87 के स्ट्राइक रेट से 46.60 की औसत से 233 रन बनाए थे। वे टीम के टॉप स्कोरर थे, इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन डरबन की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही थी। IPL में LSG के सलाहकार हैं विलियमसन पिछले महीने ही IPL टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने केन विलियमसन को अपनी टीम का रणनीतिक सलाहकार बनाया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ भी उन्होंने कैजुअल एग्रीमेंट ही साइन किया, ताकि वे दुनियाभर की लीग खेल सके। पिछले साल SA20 खेलने के बाद विलियमसन ने पहली बार इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में हिस्सा लिया। साथ ही 7 साल बाद वहां के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट वाइटैलिटी ब्लास्ट में भी शामिल हुए। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने के 3 महीने पहले ही उन्होंने इस फॉर्मेट से न्यूजीलैंड के लिए संन्यास भी ले लिया। 28 दिसंबर को डरबन का पहला मैच SA20 का चौथा सीजन बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर को शुरू होगा। डरबन सुपरजायंट्स अपने अभियान की शुरुआत MI केप टाउन के खिलाफ 28 दिसंबर को मैच से करेगी। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने 2 और MI ने 1 बार SA20 जीता है। डरबन की टीम 2024 में रनर-अप रही थी। विलियमसन 51 टी-20 फिफ्टी लगा चुकेकेन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 93 टी-20 इंटरनेशनल खेले। वे अलग-अलग टीमों से 284 टी-20 भी खेल चुके हैं। इनमें 123.45 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 7275 रन बनाए। उनके नाम 1 शतक और 51 फिफ्टी हैं। वे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। ---------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में यौन उत्पीड़न के आरोप बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर...
भारत ने हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड से 2 रन से हरा दिया। मॉन्ग कोक के मिशन रोड ग्राउंड पर 6 ओवरों वाले इस मैच में भारत ने 4 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में जब पाकिस्तान ने 3 ओवरों में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई। इसके बाद भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। यह भारत की पाकिस्तान पर पिछले 2 महीने में पांचवीं जीत हैं। भारत ने पहले एशिया कप में पाकिस्तान को 3 बार हराया। इसके बाद विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया था। अब भारत ने हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में पाकिस्तान को हराकर पांचवीं जीत हासिल कर ली है। उथप्पा-कार्तिक की तेज बैटिंगभारत के लिए ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 15 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी कर ली। चिपली 13 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। दो चौके और दो छक्के भी लगाए। चिपली के बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंद पर 4 रन ही बनाकर आउट हो गए। यहां से उथप्पा को कप्तान दिनेश कार्तिक का साथ मिला। दोनों ने 12 गेंदों पर 27 रन जोड़े. उथप्पा 11 गेदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का रहा। कार्तिक ने 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। बिन्नी ने एक ओवर में मात्र 7 रन दिए 87 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने 3 ओवरों में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए। ख्वाजा नफाय 9 गेंद पर 18 रन और अब्दुल समद 6 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल नहीं हो सका। माज सदाकत 3 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बिन्नी ने 1 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। अब भारत का दूसरा मुकाबला कुवैत से 8 नवंबर को सुबह 6:40 बजे से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथहॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में भी भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले पूरे एशिया कप के दौरान भारत ने पाकिस्तानी टीम का बॉयकॉट किया था। इसके बाद विमेंस वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था। टूर्नामेंट का फॉर्मेटहॉन्गकॉन्ग सिक्सेस रुल के मुताबिक हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे और उन्हें खेलने के लिए 6 ओवर मिलेंगे। इस तरह कुल मैच 12 ओवरों का होगा। एक टीम के 6 में से 5 खिलाड़ी विकेटकीपर को छोड़कर गेंदबाजी कर सकता हैं। इनमें से 4 खिलाड़ी 1-1 ओवर फेंक सकते हैं। 1 खिलाड़ी 2 ओवर डालेगा, लेकिन उसके दोनों ओवर लगातार नहीं हो सकते हैं। बल्लेबाजी की बात करें अगर कोई बल्लेबाज 50 रन बना लेता है, तो उसे नॉट आउट रहते हुए रिटायर होना पड़ेगा यानी वह 50 रन से आगे नहीं खेल सकता। अगर उसकी टीम के पूरे प्लेयर्स आउट हो जाते हैं। तब नॉट आउट बैटर आ सकता है। आखिरी बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग अगर टीम के 5 विकेट गिर जाते हैं और ओवर अभी बाकी हैं, तो आखिरी बल्लेबाज अकेला खेलता रहेगा। उसका जो साथी (5वां आउट हुआ खिलाड़ी) है, वो सिर्फ रनर बनकर दौड़ेगा। आखिरी बल्लेबाज को हमेशा स्ट्राइक पर रहना होगा। अगर उसका साथी रनर आउट हो गया, तो उसे भी आउट माना जाएगा। हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस के लिए दोनों टीमें भारत- दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और भरत चिपली। पाकिस्तान- अब्बास अफरीदी (कप्तान), मुहम्मद शहजाद, ख्वाजा नफय, माज सदाकत, शाहिद अजीज, अब्दुल समद, साद मसूद।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इंडिया ए ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीका ए पर 112 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 26 रन पर नाबाद हैं। कुलदीप यादव नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में 221 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी में 34 रन की बढ़त मिली। मार्क्वेस एकरमैन ने शतक लगाया, 8 बैटर डबल डिजिट तक नहीं पहुंचेसुबह पारी की शुरुआत करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेसेगो सेनोकवाने शून्य, जुबयर हम्जा 8 और टेम्बा बावुमा शून्य पर आउट हुए। ऐसे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मार्क्वेस एकरमैन ने 118 बॉल पर 134 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा, ओपनर जॉर्डन हेरमन 26 और प्रनेलन सुब्रायन ने 20 रन बनाए। 8 बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट कुलदीप यादव और हर्ष दुबे को मिला। सिराज ने 2 विकेट झटके अभिमन्यू ईश्वरन खाता नहीं खोल सकेआखिरी सेशन में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर विकेट गंवा दिया। यहां पर ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन जीरो पर आउट हुए। उन्हें ओकुह्ले सेले ने LBW कर दिया। 5 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल ने साई सुदर्शन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन, सुदर्शन 38 बॉल पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल 24 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन जुरेल का शतक, पंत, राहुल और सुदर्शन नहीं चलेमैच के पहले दिन इंडिया-ए 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम से ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया। केएल राहुल 19, साई सुदर्शन 17, देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। अभिमन्यू ईस्वरन खाता भी नहीं खोल सके। साउथ अफ्रीका से टियान वान वुरेन ने 52 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सीरीज में आगे है इंडिया-एभारत और साउथ अफ्रीका के बीच ए टीमों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इंडिया-ए ने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था, टीम से कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 90 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। दोनों टीमें राजकोट में 13 नवंबर से 3 अनऑफिशियल वनडे भी खेलेगी।
भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरामण ने चेन्नई में आयोजित 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। 65 वर्ष की उम्र में उन्होंने चक्का फेंक में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। चेन्नई में 5 नवंबर से चल रही 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो 9 नवंबर तक चलेगी। इसके तीसरे दिन भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं बाबा भैरुनाथ स्पोट्र्स एसोसिएशन एकेडमी चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान के इंचार्ज जय सिंह कालीरामण ने 65 वर्ष की आयु में 39.20 मीटर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के एथलीट और तीसरे स्थान पर भी भारत का एथलीट रहा। चक्का फेंक में 29 देशों के 41 खिलाड़ी भाग ले रहे थे। वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की करेंगे तैयारीजय सिंह कालीरामण ने इससे पहले चैंपियनशिप के पहले दिन 5 नवंबर को गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें स्टेडियम के खिलाड़ियों और गांव बुसान के ग्रामीणों ने बधाई दी। सांसद धर्मबीर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इस आयु में मेडल लेना बहुत ही बड़ी बात है। एशियन चैंपियनशिप में पहले गोला फेंक में और अब चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर जयसिंह कालीरामण ने देश, प्रदेश, जिले और गांव बुसान का नाम रोशन किया। जयसिंह कालीरामण ने बताया कि अब वे 2026 के सितंबर माह में कोरिया दक्षिणी में आयोजित होने वाली वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।
भारत को पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप जिताने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, ओपनर प्रतिका रावल, स्नेह राणा, रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ को 2026 के सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया है। विमेंस प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को प्लेयर्स की ऑफिशियल रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई, स्मृति मंधाना को बेंगलुरु और जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली ने अगले साल के लिए रिटेन किया है। इन प्लेयर्स को 27 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में नहीं उतरना पड़ेगा। अन्य सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इनके अलावा, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और पूर्व कप्तान मेग लैनिंग पर भी बोली लगेगी। दिल्ली-मुंबई ने 5-5 प्लेयर्स रिटेन किए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 5-5 प्लेयर्स को रिटेन किया। सीजन-2 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 ही प्लेयर्स को रिटेन किया। वहीं कभी फाइनल नहीं खेलने वालीं गुजरात जायंट्स ने 2 और यूपी वॉरियर्ज ने 1 ही प्लेयर को रिटेन किया। हर टीम के पास 5 प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका थाविमेंस प्रीमियर लीग में पहली बार मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले हर टीम के पास 5-5 प्लेयर्स को रिटने करने का मौका था। नियम के अनुसार हर टीम 2 विदेश की और 3 भारतीय प्लेयर्स को रिटने कर सकती थी। भारतीयों में भी 2 ही अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने की लिमिट हैं। मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा 3 राइट टू मैच कार्ड यूपी के पास हैं। वहीं, गुजरात के पास 3 और बेंगलुरु के पास एक RTM बचा है। उदाहरण के लिए RCB ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया। यानी उनके पास मेगा ऑक्शन में एक RTM कार्ड है। इसकी मदद से टीम का हिस्सा रहीं सोफी मोलेनिक्स, रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन जैसी प्लेयर्स को ऑक्शन में फिर से अपना हिस्सा बना सकती हैं। मुंबई-दिल्ली के पास सबसे कम पर्स रहेगा सभी टीमों के पास 15-15 करोड़ रुपए का पर्स था। रिटेंशन में प्लेयर-1 पर 3.5 करोड़ रुपए, प्लेयर-2 पर 2.5 करोड़, प्लेयर-3 पर 1.75 करोड़, प्लेयर-4 पर 1 करोड़ और प्लेयर-5 पर 50 लाख रुपए खर्च हुए। रिटेंशन के बाद दिल्ली के पास सबसे कम 5.7 करोड़ रुपए बचे हैं। सबसे ज्यादा पर्स लिमिट यूपी के पास है। उसके पर्स में 14.5 करोड़ रुपए हैं। गुजरात के पास 9 करोड़, मुंबई के पास 5.75 करोड़ और बेंगलुरु के पास 6.15 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट है। 2023 में शुरू हुआ था WPL विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 2023 में हुई थी। तब मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब जीता था। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का टाइटल उठाया। वहीं हरमन की कप्तानी में ही मुंबई ने 2025 में दूसरी बार भी खिताब जीता। तीनों बार मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ही रनर-अप रही।
अश्विन का सनसनीखेज खुलासा..., भारत को टी20 वर्ल्ड कप हराना है, तो इन 2 खिलाड़ियों को करें निशाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की लीड ले ली है. भारतीय टीम ने सीरीज के दौरान अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के कमियों को उजागर किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भारत को हराने का मंत्र दे दिया है.
India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025:भारत ने हांगकांग सिक्सेस 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत की है. मॉन्ग कोक के मिशन रोड ग्राउंड पर उसने चीर-प्रतिद्वंद्वी टीम को डकवर्थ एंड लुईस मेथड (डीएलएस मेथड) के आधार पर 2 रन से हरा दिया.
8 साल में पहली बार इस क्रिकेटर को मिल गई कप्तानी, दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक
दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ 8 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स टीम की कमान संभालेंगे. टीम 10 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विक्टोरिया के साथ मुकाबला खेलेगी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली एशेज टेस्ट टीम के 5 सदस्य शामिल हैं.
Highest partnerships for any wicket in ODI:वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर रिकॉर्ड हैं. वनडे में सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने रिकॉर्ड बनाए हैं. इन बड़े खिलाड़ियों ने उपलब्धियों की लाइन लगाई है.
शमी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा:हसीन जहां की याचिका पर एक्शन, जवाब के लिए 4 हफ्ते का समय
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। शमी को यह नोटिस उनकी पत्नी हसीन जहां की गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर भेजा गया है। अदालत ने इस पर चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। वहीं, मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। हर महीने 4 लाख रुपए पर्याप्त नहींहसीन जहां ने कोलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें हर महीने डेढ़ लाख रुपए और उनकी बेटी के लिए ढाई लाख रुपए गुजारा भत्ता दिए जाने का आदेश दिया गया था। उनके अनुसार यह रकम पर्याप्त नहीं है और वे मिलने वाले गुजारा भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार और क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट का आदेश, हर महीने ₹4 लाख देंगेइससे पहले, कोलकाता हाईकोर्ट ने जुलाई में शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपए देने का आदेश दिया था। शमी को ये रुपए महीने के मेंटेनेंस के लिए देने के लिए कहा था। शमी के इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी, जिस पर 1 जुलाई, 2025 को फैसला आया। आदेश के मुताबिक हसीन जहां को 1.50 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि पिछले सात साल से लागू होगी। 2014 में हुई थी शादीशमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। 2018 में शमी की पत्नी ने क्रिकेटर और उनके परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाया। शादी के करीब एक साल बाद 17 जुलाई, 2015 को दोनों के एक बेटी ने जन्म लिया। शमी को बेटी आयरा के होने के बाद पता चला कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थी और उसके पहली शादी से दो बच्चे भी थे। परिवार के खिलाफ जाकर शमी ने हसीन से निकाह कियाशमी यूपी के अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन से निकाह किया था। हसीन प्रोफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयर लीडर थीं।दोनों में जान-पहचान हुई। शमी ने तय किया कि वह हसीन जहां से शादी करेंगे। परिवार को बताया तो उन्होंने इस रिश्ते पर सहमति नहीं जताई। फिर भी दोनों की शादी हुई। हसीन तलाकशुदा थीं। 2002 में उन्होंने बीरभूम जिले के सैफुद्दीन से लव मैरिज की थी। सैफुद्दीन स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। हसीन जहां से उन्हें दो बेटियां थीं। 2010 में दोनों का रिश्ता खराब हो गया और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया।
लोगों के लिए यह एक नई बात है, क्योंकि आमतौर पर 120 गेंदों वाले एक टी20 मैच में 500 रन बनना असंभव के बराबर है. लेकिन हकीकत में ऐसा हो चुका है. एक टी20 मैच में एक बार ऐसा भयंकर तूफान मचा कि 549 रन का आंकड़ा भी आसानी से पार हो गया. एक टी20 मैच ऐसा भी है, जिसमें 549 रन का असंभव रिकॉर्ड भी बन गया. इस मैच के दौरान 43 चौकों और 38 गगनचुंबी छक्कों ने फैंस के होश उड़ाकर रख दिए.
बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी। आलम ने बताया कि 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम का व्यवहार और भी खराब हो गया। मंजु भाई महिला खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक नजदीकियां बनाने की कोशिश करते थे और गलत सवाल पूछते थे। एक बार उन्होंने मुझसे मेरे पीरियड्स को लेकर सवाल किया और निजी टिप्पणी की थी। जहानारा ने यूट्यूब चैनल द रियासत अजीम पर कहा- मैंने एक-दो बार नहीं कई बार ऐसे गलत चीजों का सामना किया है। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो खुलकर बोल नहीं पाते, क्योंकि यह आपकी रोजी-रोटी से जुड़ा होता है। जब आप किसी क्षेत्र में नाम कमा लेते हैं। तो चाहकर भी हर बात पर विरोध नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा- क्रिकेट मेरा परिवार है और मैं बोलूंगी ताकि मेरे जैसी और 10 लड़कियां सुरक्षित रहें। मैं चाहती हूं कि आगे आने वाली लड़कियां क्रिकेट एक सुरक्षित माहौल में खेल सकें। 2021 में भी अश्लील प्रस्ताव रखा गयाजहानारा मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेकर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। उन्होंने कहा- 2021 में बोर्ड कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू के माध्यम से तौहीद महमूद ने उनसे अश्लील प्रस्ताव रखा था। पता नहीं उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं सब दबाकर सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दूं, लेकिन जब मैंने उनके प्रस्ताव को टालने की कोशिश की, तो मंजरुल इस्लाम ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। अगले ही दिन से उन्होंने मुझे नीचा दिखाना शुरू कर दिया। 'तुम तौहीद सर का ध्यान रखो'जहानारा ने कहा- तौहीद भाई ने कभी सीधे मुझसे बात नहीं की, हमेशा बाबू भाई के जरिए कहा। करीब डेढ़ साल बाद, मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के CEO को एक चिट्ठी दी। मैंने इसे कम्प्लेंट लेटर नहीं बल्कि ऑब्जर्वेशन लेटर कहा, जिसमें मैंने सारी घटनाएं A से Z तक लिखीं। इसके जवाब में बाबू भाई ने मुझसे कहा कि तुम तौहीद सर का ध्यान रखो। मैंने कहा, ‘उनका ध्यान रखने का मतलब क्या है? वो तो बड़े अधिकारी हैं, उनका ध्यान मैं क्यों रखूं। मैंने ऐसा जवाब दिया ताकि बात आगे न बढ़े और मैं समझ न पाई ऐसा दिखाऊं। लेकिन इसके बाद से ही मंजुरुल भाई का रवैया मेरे प्रति और खराब हो गया। 2022 वर्ल्ड कप के समय दूसरी बार अप्रोच किया जहानारा ने बताया कि 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल भाई ने मुझे दूसरा प्रस्ताव दिया। तब मैंने सोचा कि अब बोर्ड को इस बारे में बताना चाहिए। मैंने नादेल सर को कई बार बताया, लेकिन वे सिर्फ अस्थायी समाधान देते थे। एक-दो दिन के लिए मंजुरुल भाई ठीक हो जाते, फिर वही हाल। 'अब वो आएंगे और सीने से लगा लेंगे'जहानारा ने कहा, वर्ल्ड कप के दौरान हम न्यूजीलैंड में थे, तो मंजुरुल प्रैक्टिस के दौरान मेरे पास आए। वो अक्सर लड़कियों के कंधे पर हाथ रखकर बात करते थे। गले लगाते थे। सिर दबाते थे। और कभी-कभी बहुत नजदीक आकर कान में बात करते थे। हम सब इससे डरते थे और मजाक में कहते भी थे। लो, अब वो आएंगे और सीने से लगा लेंगे। प्रैक्टिस के समय उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा, मेरा हाथ पकड़ा और फिर सिर के पास आकर पूछा- तुम्हारा पीरियड कितने दिन से चल रहा है। उन्होंने ये सवाल इसलिए किया क्योंकि उन्हें पहले से जानकारी थी, क्योंकि डॉक्टरों के पास हमारा पूरा साइकल का रिकॉर्ड होता है। फिर उन्होंने कहा, पांच दिन, किसी का इतना लंबा कैसे चल सकता है। जब खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपने साइड का भी ध्यान रखना है। मैंने कहा, भाईया, समझी नहीं। तो उन्होंने कहा, समझने की जरूरत नहीं है, जब खत्म हो जाए तो बताना। उनकी बातें सुनकर मैं हैरान रह गई। उस वक्त समझ नहीं आया कि क्या कहूं।” मेरे खिलाफ सभी आरोप बे-बुनियाद पूर्व चयनकर्ता मंजुरुल इस्लाम ने सभी आरोपों को बे-बुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। आप बाकी खिलाड़ियों से पूछ सकते हैं कि मैंने कभी अनुचित व्यवहार किया या नहीं। वहीं सरफराज बाबू ने कहा कि वह एक मृत व्यक्ति (तौहीद) का नाम घसीट रही हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोप साबित करने के लिए उन्हें सबूत देने चाहिए। जांच समिति 15 दिन में रिपोर्ट देगी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बयान जारी कर कहा- बोर्ड इन आरोपों को गंभीरता से ले रहा है और मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति 15 कार्यदिवसों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। BCB सभी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुप्रीम कोर्ट से मोहम्मद शमी को अचानक क्यों मिल गया नोटिस? हसीन जहां की याचिका पर बुरी तरह फंसे
Mohammed Shami Hasin Jahan:सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने अपने भरण-पोषण भत्ते (Maintenance Allowance) को बढ़ाने की मांग की है.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक 'प्रचंड रिकॉर्ड' दर्ज है. '8 नवंबर' का दिन सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है. 8 नवंबर 1999 को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने मिलकर 331 रन की साझेदारी करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया था.
Unbreakable Cricket Record:क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाज हुए हैं. डॉन ब्रैडमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली तक ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई. सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने भी टेस्ट में धमाल मचाया है. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने असंभव से लगने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है.
वर्ल्ड-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने गुरुवार को कोको गॉफ को 7-6 (5), 6-2 से हराकर WTA फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरी जीत हासिल की और गॉफ को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पहले सेट में पिछड़ने के बाद सबालेंका जीतीपहले सेट में गॉफ ने दो बार ब्रेक लेकर 5-3 की बढ़त बना ली थी। यहां तक कि उन्हें 5-2 की बढ़त लेने के दो मौके भी मिले। लेकिन सबालेंका ने वापसी की और इस सेट को 7-6 से जीत लिया। वहीं, दूसरे सेट में सबालेंका ने गॉफ को ज्यादा मौके नहीं दिए और आसानी से 6-2 से जीत लिया। जेसिका पेगुला भी सेमीफाइनल में पहुंचीवहीं, सबालेंका के साथ ही जेसिका पेगुला भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पेगुला ने पहले मुकाबले में जैस्मिन पाओलीनी को 6-2, 6-3 से हराया। इसके साथ ही ग्रुप स्टेज के 2 मैच जीते। उन्हें सबालेंका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गॉफ केवल पाओलीन से जीत पाईं। पाओलीनी तीनों मैच हारकर बाहर हो गईं। सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा सेअब सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से होगा। दोनों इस US ओपन के फाइनल में भी भिड़ी थी। दूसरी ओर पेगुला की भिड़ंत एलेना राइबाकिना से होगी। WTA फाइनल: चार ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे बड़ा महिला टेनिस टूर्नामेंटमहिला टेनिस के वार्षिक कैलेंडर में WTA फाइनल को चार ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे अहम टूर्नामेंट माना जाता है। इसमें पूरे सीजन के प्रदर्शन के आधार पर टॉप आठ सिंगल्स और टॉप आठ डबल्स टीमें हिस्सा लेती हैं।अगर किसी साल किसी खिलाड़ी या टीम ने ग्रैंड स्लैम जीता है, लेकिन उनकी रैंकिंग 9वें से 20वें स्थान के बीच है, तो उन्हें भी आठवें स्थान के रूप में टूर्नामेंट में जगह दी जा सकती है। यह टूर्नामेंट 1972 में वर्जीनिया स्लिम्स सर्किट चैंपियनशिप के रूप में शुरू हुआ था, जो बाद में WTA टूर फाइनल्स के नाम से जाना जाने लगा। 2003 से टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदाव हुआ और खिलाड़ियों को चार-चार के दो समूहों में बांटा जाता है और हर खिलाड़ी तीन राउंड-रॉबिन मैच खेलती है। प्रत्येक समूह से टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं और फिर फाइनल मुकाबले से चैंपियन तय होता है। WTA फाइनल में ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि और रैंकिंग अंक मिलते हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा रही हैं, जिन्होंने 8 सिंगल्स और 13 डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं। इस साल दो ग्रुप स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियम्स ग्रुप है इस साल स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियम्स दो ग्रुप हैं। स्टेफी ग्राफ ग्रुप में आर्यना सबालेंका, कोको गॉफ, जेसिका पेगुला,जैस्मिन पाओलीनी हैं। जबकि सेरेना विलियम्स ग्रुप में इगा स्वियातेक, अमांडा एनिसिमोवा, एलेना रायबाकिना और मैडिसन कीज शामिल हैं। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया:सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंची; डी कॉक का शतक फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जॉर्जी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पूरी खबर
WPL 2026, Harmanpreet Kaur: इस वक्त हरमनप्रीत कौर चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने अपनी कप्तानी में देश को वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया था. इसलिए वो ससबे ज्यादा डिमांडिंग प्लेयर हैं. देश को पहला खिताब दिलाने वालीं कौर ने अब एक और बड़ा त्याग किया है. 36 साल की इस दिग्गज ने 1 करोड़ रुपए की चिंता किए बिना एक ऐसा फैसला लिया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला..
पीढ़ी में एक बार...' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का सनसनीखेज खुलासा, विराट को लेकर बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त ले ली है. कल यानी 6 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से मुकाबला जीतकर अब सीरीज की दावेदार बन चुकी है.ये सवाल आते ही लोगों के मन में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. पर उनका जवाब सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
India vs Australia T20I :ऑस्ट्रेलिया अगर ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को मैच जीतता है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो सकती है. वहीं, टीम इंडिया के पक्ष में मुकाबला रहता है तो वह 3-1 से सीरीज को जीत जाएगी.
अभिषेक शर्मा ने T20I में छक्कों से बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-हेड और गेल जैसे बल्लेबाज भी फेल
भारत के खूंखार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अभिषेक शर्मा ने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उसे हासिल करने में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड और क्रिस गेल भी नाकाम रहे हैं. अभिषेक शर्मा ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. अभिषेक शर्मा टी20 के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. वह तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और आसमानी छक्कों से बवंडर मचाकर रख देते हैं.
Most ODI Centuries with 100 Plus Strike Rate: वनडे क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो बढ़िया स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. इस फॉर्मेट में 100 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक बनाना बड़ी बात माना जाता है. विराट कोहली इस मामले में सबसे हिट हैं, उन्होंने अपने 51 में से 34 शतक 100 प्लस स्ट्राइक रेट के साथ पूरे किए थे. यहां उन 10 दिग्गजों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने वनडे में 100 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा शतक पूरे किए हैं.
Pakistan vs South Africa 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का एक प्रचंड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में क्विंटन डि कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए 119 गेंदों पर 123 रन ठोक दिए.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 16 नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी। इस बार टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी की टीम में वापसी हुई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के अंतिम दो मैच नहीं खेल सके थे, क्योंकि उन्हें पिंडली में खिंचाव की समस्या थी। अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं। विलियमसन ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वनडे सीरीज से विश्राम लेकर वे अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सीरीज की तैयारी पर ध्यान देना चाहते हैं। मिचेल सेंटनर टीम की कप्तानी करेंगेअनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। कई खिलाड़ी अभी भी चोटिलटीम के कई खिलाड़ी अभी भी चोट से जूझ रहे हैं, जिनमें मोहम्मद अब्बास , फिन एलन , लॉकी फर्ग्यूसन , एडम मिल्ने , विल ओ’रूर्क , ग्लेन फिलिप्स और बेन सीयर्स शामिल हैं। इनके अनुपस्थित रहने के बावजूद ब्लेयर टिकनर को टीम में बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टिकनर ने शानदार प्रदर्शन किया था। कोच रॉब वॉल्टर ने टिकनर की तारीफ कीकोच रॉब वॉल्टर ने टिकनर की मेहनत की सराहना करते हुए कहा,'हम उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते थे। उन्होंने अपनी गति और उछाल से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। यह उनके कड़े परिश्रम का नतीजा है।' उन्होंने आगे कहा,'यह देखकर खुशी होती है जब कोई खिलाड़ी मौका मिलने पर खुद को साबित करता है। टिकनर हमारे लिए इस सीरीज़ में भी एक बड़ा हथियार साबित होंगे।' वेस्टइंडीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीममिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, विल यंग। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया:सीरीज 1-1 से बराबर; डी कॉक का नाबाद शतक,डि जॉर्जी के साथ 153 रन की पार्टनरशिप फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जोरजी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पूरी खबर
Royal Challengers Bengaluru:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरीबी) आधिकारिक तौर पर बिकने को तैयार है. यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित डियाजियो (Diageo) की सहायक कंपनी और भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने अपने क्रिकेट फ्रेंचाइजी कारोबार की एक रणनीतिक समीक्षा की घोषणा की है.
Wrestler Sunny Fulmali struggle story: सपने अगर बड़े हों और हिम्मत सच्ची... तो हालात कभी रास्ता नहीं रोकते. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 17 साल के भारतीय पहलवान सनी फुलमाली, जिन्होंने बहरीन में आयोजित एशियाई युवा कुश्ती चैंपियनशिप में कमाल किया और भारत को गोल्ड दिलाकर इतिहास रच दिया, लेकिन अफसोस की बात यह है कि देश के लिए स्वर्ण जीतने वाला यह खिलाड़ी आज भी अपने परिवार के साथ तिरपाल में रहने को मजबूर है.
फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया।जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जोरजी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रहीटॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। नांद्रे बर्गर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर फखर जमान को (ग्लव्स से) डी कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कराया। हालांकि रिव्यू पर वो बच गए ।लेकिन बर्गर ने अगली ही ओवर में बाबर को स्लिप में डोनोवान फरेरा के हाथों कैच करवा दिया।चार गेंद बाद ही मोहम्मद रिजवान भी बोल्ड हो गए। पांचवें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 22 रन पर तीन विकेट था। नवाज ने संभाला मोर्चाइसके बाद सईम अय्यूब और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी की, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बहुत कम रही।अय्यूब के आउट होने के बाद भी रन गति नहीं बढ़ी। आखिर में मोहम्मद नवाज ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने फॉर्च्यून और बॉश दोनों को छक्के लगाए और पाकिस्तान को 250 के पार पहुंचाया। डी कॉक और टोनी डि जॉर्जी के बीच 153 रन की साझेदारी270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने केवल दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर लुवान-द्रे प्रिटोरियस और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। प्रिटोरियस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम पर अटैक किया, लेकिन 31 गेंदों में 32 रन पर आउट हो गए। इसके बाद डी कॉक ने टोनी डि ज़ॉर्जी के साथ मिलकर 153 रन की मजबूत साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया।डी कॉक ने 59 गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई और अंत तक 123* रन बनाकर नाबाद रहे। डि जॉर्जी ने भी शानदार 85 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके 18* रन बनाकर डी कॉक के साथ नाबाद लौटे। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... शिवम दुबे बोले-इतनी बड़ी बाउंड्री नहीं देखी:बड़े मैदान पर 167 का स्कोर पर्याप्त था, 117 मीटर का छक्का लगाया था ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 48 रन से हराने के बाद भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा- 'मैंने इतनी बड़ी स्क्वैयर बाउंड्री नहीं देखी है। यहां की स्क्वैयर बाउंड्री करीब 80 से 82 मीटर है।' पूरी खबर
Video: शिवम दुबे पर बुरी तरह भड़के कप्तान सूर्या, बीच मैदान पर बवाल, LIVE मैच में मच गई सनसनी
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम के दिए 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. इस मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया, जब भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बीच मैदान पर अपने ही खिलाड़ी शिवम दुबे पर बुरी तरह भड़क गए.
India vs Pakistan Cricket:भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली हैं. इस बार मौजूदा खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गजों में भिड़ंत होगी. हांगकांग सिक्सेस 2025 में शुक्रवार (7 नवंबर) को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 नवंबर को होगा.
'यू शट अप...', रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर से क्यों कहा ऐसा? अचानक गर्म हो गया था माहौल
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सचिन तेंदुलकर की एक सनसनीखेज कहानी का खुलासा किया है. यह सचिन तेंदुलकर का पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था. इस दौरे पर सचिन तेंदुलकर को कंगारुओं की स्लेजिंग का सामना करना पड़ा था. 18 साल के सचिन तेंदुलकर को तब रवि शास्त्री ने शांत रहने और बल्ले से बात करने की सलाह दी थी.
भारत के एक खूंखार बल्लेबाज ने क्रिकेट के मैदान पर भीषण तबाही मचाई और 'वनडे क्रिकेट' में 277 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. 'वनडे क्रिकेट' (50 ओवर फॉर्मेट) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 'हिटमैन' रोहित शर्मा के नाम नहीं, बल्कि भारत के एक अन्य बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन को लेडी कपिल देव के बाद एक नया नाम मिला है। ये नाम थॉर है। इसे लेकर टीम की प्लेयर स्मृति मंधाना और हरलीन दयोल ने रैप तैयार किया है। इसके बोल हैं... ये कौर नहीं थॉर है। रैप के इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है। ये गीत वर्ल्ड कप जीतने से पहले बनाया गया है। लेकिन इसे जीत के बाद शेयर किया गया। इसमें टीम की जीत को लेकर विश्वास जताया गया है और भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को सबसे बेस्ट प्लेयर कहा गया। स्मृति और हरलीन ने गीत से किया टीम को मोटिवेटस्मृति मंधाना और हरलीन दयोल ने रैप करते हुए हरमनप्रीत को सिक्स लगाने वाली कैप्टन बताया। वे कहती हैं...नाम के पीछे कौर है। लोग कहते हैं इसे थॉर है। पंजाबियों की शान है। यह लड़की शक्तिमान है। इसके बाद दोनों प्लेयर खूब ठहाके लगाती हैं और कहती हैं कि वर्ल्ड कप तो हम ही लेकर जाएंगी। टीम को मिली जीत के बाद मोगा आएंगी हरमनप्रीतमहिला टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाली मोगा की बेटी हरमनप्रीत कौर जल्द ही अपने शहर में पहुंचेंगी। इसका खुलासा उन्होंने खुद बीते दिनों पंजाब के CM भगवंत मान के साथ हुई वीडियो कॉलिंग में किया था। हरमन प्रीत कौर ने कहा था कि अभी उनकी टीम के कई कार्यक्रम हैं। इसके बाद वह जल्द ही पंजाब आएंगी। वह पंजाब में पैदा हुई हैं, इसलिए पंजाब में टीम की जीत की खुशी मनाए बिना ये जीत अधूरी रहेगी। 8 साल की उम्र क्रिकेट खेलना शुरू कियाबता दें कि हरमनप्रीत का जन्म मोगा जिले के गांव दुन्नेके में हुआ। उन्होंने 8 साल की उम्र में ही पिता के बैट के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। बचपन में वह लड़कों की टीम के साथ खेलती रही हैं। हरमनप्रीत ने संभालकर रखी वर्ल्ड कप की आखिरी बॉलहरमनप्रीत कौर ने फाइनल मैच में जिस बोल से आखिरी कैच पकड़ा, उसे उन्होंने अपने पास ही रख लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे इसका राज पूछा, तो हरमन ने मुस्कराते हुए कहा- “ये भगवान का प्लान था, क्योंकि ऐसा तो था नहीं कि लास्ट बॉल, लास्ट कैच मेरे पास आए। इतने सालों की मेहनत और इंतजार के बाद जब ये पल आया, तो मैंने सोचा अब ये (बॉल) मेरे पास ही रहेगी। अभी भी ये मेरे बैग में ही है।” साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराया था2 नवंबर को हुए भारत की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया था। इसमें भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था।87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। भारत की जीत में शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए थे। ट्रॉफी के साथ सोई थीं स्मृति और जेमिमा विश्व विजेता बनने की खुशी महिला टीम की खिलाड़ियों पर इस कदर छाया हुआ था कि हर खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जीत के 4 दिन बाद भी शेयर कर रहे हैं। जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना तो ट्रॉफी को लेकर सोई थीं। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं।
दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, ऑक्शन से पहले कप्तान की टीम से कर दी छुट्टी
महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले सभी 5 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस फ्रेंचाइजी ने टीम को तीन बार फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज करने का फैसला लिया है.
अपने बैटिंग ऑर्डर से खुश नहीं अक्षर पटेल! प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अचानक इस बयान से मचाई सनसनी
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा है कि छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग करना उनका पसंदीदा बैटिंग ऑर्डर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर ने मुकाबले के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि छठा या सातवां नंबर मेरा पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम है. मैं बस क्रीज पर जाता हूं और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं.'
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली स्मृति मंधाना को ICC के बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है। 29 साल की मंधाना ने 2 नवंबर को समाप्त हुए टूर्नामेंट में 434 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। अक्टूबर महीने के नॉमिनेशन में भारतीय उपकप्तान मंधाना के अलावा, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी शामिल हैं। मंधाना ने अहम मौकों पर रन बनाएमंधाना ने टॉप ऑर्डर में भारतीय बैटिंग को लीड किया। उन्होंने वर्ल्ड कप में प्रतिका रावल के साथ कई ओपनिंग पार्टनरशिप की। मंधाना ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन की आक्रामक पारी खेली। हालांकि, इन दोनों मैचों में भारती टीम हार गई। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में 109 रन की पारी खेली। उन्होंने प्रतिका के साथ 212 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 45 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत कराई और शेफाली वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। वोल्वार्ट ने साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचायासाउथ अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट पहले मैच में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार से उबारकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। वोल्वार्ट ने लीग चरण में भारत के खिलाफ 70 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। वोल्वार्ट ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़े जिससे टीम नॉक-आउट दौर में पहुंची। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वोल्वार्ट ने 169 रन की पारी खेलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन पारी खेली। वोल्वार्ट ने फाइनल में भी 101 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी टीम हार गई। गार्डनर ने ऑलराउंड प्रदर्शन कियाऑस्ट्रेलिया की गार्डनर ने लगभग हर मैच में शानदार योगदान दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड (115) और इंग्लैंड (नाबाद 104) के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़े। उन्होंने सात विकेट भी हासिल किए जिसने दिखाया कि वह गेंदबाजी में भी काफी उपयोगी हैं।
गिल डुबो रहे लुटिया..., 10 मैचों में 20 की औसत, रन मशीन क्यों हुई फीकी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में जीत हासिल कर 2-1 से बढ़ते ले ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 119 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ भारत ये मुकाबला जीत गई.गिल एशिया कप के दौरान भी फ्लॉप रहे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर सके हैं.
चौथा टी20 जीतकर गदगद सूर्यकुमार यादव, कप्तान ने किसे बताया मैच विनर? बोले- अभिषेक और गिल...
गोल्ड कोस्ट में भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से धूल चटाकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत से कप्तान सूर्यकुमार यादव गदगद नजर आए. उन्होंने मुकाबले के बाद पूरी टीम की जमकर तारीफ की.
टी20 मैच: भारतीय टीम ने 168 रन का दिया लक्ष्य, 119 रन पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के दिए 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई
भारत ने चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। गोल्ड कोस्ट में 168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। गुरुवार को शिवम दुबे ने 117 मीटर लंबा छक्का लगाया। उनके सिक्स से बॉल गुम गई। मार्कस स्टोयनिस की बाउंसर अभिषेक शर्मा के कंधे पर लगी। पढ़िए चौथे टी-20 के टॉप मोमेंट्स... 1. पहले ओवर में अभिषेक को जीवनदान, कैच छूटाभारतीय पारी के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। बेन ड्वारशस की दूसरी बॉल पर जैवियर बार्टलेट से कैच ड्रॉप हो गया। अभिषेक ऑफ स्टंप के पास की गुड लेंथ बॉल पर आगे बढ़कर शॉट मारना चाहते थे। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड पॉइंट के पास खड़ी हो गई। बार्टलेट ने दौड़ लगाकर आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच छूट गया। अभिषेक इस समय शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 2. अभिषेक के कंधे पर स्टोयनिस की बॉल लगीछठे ओवर में मार्कस स्टोयनिस की शॉर्ट लेंथ बॉल अभिषेक शर्मा के कंधे पर लगी। अभिषेक इसे रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल की बाउंस से मात खा गए। अभिषेक ने अगली ही बॉल पर मिड ऑफ पर चौका लगा दिया। 3. शिवम दुबे के छक्के से बॉल गुमी11वें ओवर में शिवम दुबे ने एडम जम्पा की बॉल पर 117 मीटर लंबा छक्का लगाया। उनके इस छक्के से बॉल गुम गई। ऐसे में अंपायर्स को दूसरी बॉल मंगानी पड़ी। दुबे ने जम्पा के ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को सामने की तरफ मारा। बॉल सामने की तरफ साइट स्क्रीन की ओर चली गई। इसके बाद थर्ड अंपायर दूसरी बॉल लेकर आए। 4. रिव्यू लेकर LBW होने से बचे गिल14वें ओवर में शुभमन गिल रिव्यू लेकर LBW होने से बच गए। मार्कस स्टोयनिस की पहली बॉल गिल के पैड्स पर ली। ऑस्ट्रेलियन फील्डर्स की LBW अपील पर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। ऐसे में गिल ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले से पता चला कि बॉल बल्ले से लगी थी। ऐसे में फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर गिल ने मिड विकेट की दिशा में 101 मीटर का छक्का लगा दिया। 5. जम्पा ने ओवर में दो विकेट झटके, तिलक-जितेश आउट17वें ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवाए। एडम जम्पा ने ओवर की पहली बॉल पर तिलक वर्मा को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। उसके बाद चौथी बॉल पर जम्पा ने जितेश शर्मा को LBW कर दिया। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा 3-3 रन बनाकर आउट हुए। जितेश ने जम्पा की ओवरपिच बॉल पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। यहां ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने LBW की अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। कप्तान मिचेल मार्श ने रिव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी। 6. अक्षर को DRS में विकेट पांचवें ओवर में ऑस्ट्रलिया का पहला विकेट गिरा। अक्षर पटेल की बॉल पर मैथ्यू शॉर्ट LBW हो गए। अक्षर ने ओवर की पांचवीं बॉल पर स्वीप शॉट खेला, लेकिन चूक गए। यहां इंडियन प्लेयर्स ने अपील की। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान सूर्या ने DRS की मांग की। रिव्यू में दिखा कि बॉल स्टंप्स पर लग रही थी। थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और मैथ्यू शॉर्ट 25 रन बनाकर आउट हुए। 7. अभिषेक शर्मा से मिचेल मार्श का कैच छूटा 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। वरुण चक्रवर्ती के ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक शर्मा से उनका कैच ड्रॉप हो गया। अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ की ओर डाइव लगाई। बॉल उनके हाथ में आ गई थी, लेकिन आखिरी समय पर छिटक गई। यहां मार्श 23 रन पर खेल रहे थे। 8. सुंदर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट झटके17वां ओवर डाल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने चौथी बॉल पर मार्कस स्टोयनिस को LBW किया। स्टोयनिस 17 रन ही बना सके। इसके बाद 5वीं बॉल पर जैवियर बार्टलेट को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। बार्टलेट शून्य पर आउट हुए।
होबार्ट के बाद भारत ने क्वींसलैंड में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने यहां चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत की बैटिंग कुछ खास नहीं रही, लेकिन गेंदबाजों (खासकर स्पिनर्स) ने टीम को सीरीज में बढ़त दिला दी.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए रोमांचक टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ये मुकाबला 3 रनों से जीतने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। आखिरी चार गेंदों पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन टीम यह टारगेट हासिल नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बना सकी। वेस्टइंडीज ने पहला मैच 7 रन से जीता था। अब सीरीज का तीसरा मैच 9 नवंबर को नेल्सन में खेला जाएगा। चापमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन बनाएपहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से मार्क चापमैन ने 28 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओपनर टिम रॉबिन्सन ने 25 बॉल पर 39 रन का योगदान दिया। जबकि डेरिल मिचेल ने आखिरी में 14 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 2 विकेट झटके। मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिले। आखिरी बॉल पर 5 रन नहीं बना सके फोर्ड207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने एक समय 155 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट खोया था। तब 19 गेंदों में वेस्टइंडीज को 53 रन की जरूरत थी। इसके बाद मैथ्यू फोर्ड ने रोवमैन पॉवेल के साथ 17 गेंदों में 47 रन की साझेदारी की। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। फोर्ड ने पहली बॉल पर चौका लगाया, दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना। तीसरी बॉल नो बॉल रही और चौका लगा। यहां से टीम को आखिरी 4 बॉल पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और फोर्ड सिर्फ 1 रन ही बना सके। वे 13 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए आखिरी ओवर काइल जैमिसन ने फेंका। सैंटनर-सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिएइससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग शून्य पर आउट हुए। वहीं, एलिक एथनाज (33) और शाई होप (24) बड़ी पारी नहीं खेल सके। इनके बाद रोवमैन पॉवेल (45) और रोमारियो (34) ने पारी को संभाला किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए। जैकब डफी और काइल जैमिसन को 1-1 विकेट मिला।
फंस गए शिखर धवन और सुरेश रैना, ED ने करोड़ों की प्रॉपर्टी की जब्त, क्या है पूरा मामला?
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर बड़ी कार्यवाई की है. दरअसल, ED ने 11.14 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई सट्टेबाजी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई.दोनों पर एक अवैध सट्टेबाजी साइट के प्रचार का आरोप है.आइए जानते हैं पूरा मामला है क्या...
पारी की शुरुआत करते हुए दिखाया दम, भारत के 3 सबसे बड़े शतकवीर, लिस्ट में महान खिलाड़ी का जलवा
क्रिकेट का सबसे रोमांचक फॉर्मेट टी20 क्रिकेट माना गया है. लिमिटेड ओवर्स के इस फॉर्मेट में बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं. कई बार टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज उतरते ही बड़ा-बड़ा प्रहार करने लगते हैं.आज हम बात करेंगे टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 3 सलामी बल्लेबाजों के बारे में.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet के प्रमोशन मामले में हुई है। सोर्स के अनुसार, रैना के नाम पर रखे गए 6.64 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड निवेश और धवन की 4.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है। ED ऑफिशियल सोर्स ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि 1xBet एप से मिले एडवर्टाइजमेंट पैसों का इस्तेमाल कुछ सेलिब्रिटीज ने अलग-अलग तरह की संपत्ति खरीदने में किया है। ऐसे में इन्हें प्रोसीड्स ऑफ क्राइम यानी अपराध से कमाई गई संपत्ति माना गया है। सितंबर महीने में ED ने 1xBet एप मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती (पूर्व TMC सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली एक्टर) से पूछताछ की थी। कुछ ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर्स से भी सवाल किए गए। सट्टेबाजी मामले में ED ने कब-किससे पूछताछ की बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन से जानकारी सामने आई ED ने खिलाड़ी, अभिनेता और इन्फ्लुएंसर्स के बयान मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) की धारा 50 के तहत दर्ज किए हैं। कई सेलिब्रिटीज ने अपने बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन की डिटेल्स भी दीं, जिनसे पता चला कि उन्हें एडवर्टाइजमेंट फीस कैसे मिली। कुछ और खिलाड़ियों और एक्टर्स से अभी पूछताछ बाकी है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (1xBet की इंडिया एंबेसडर) को भी बुलाया गया था, लेकिन वह उस समय विदेश में होने के कारण पेश नहीं हुईं। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के नियमों के अनुसार, अपराध से जुड़ी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाता है ताकि दोषी उनका फायदा न उठा सकें। आदेश जारी होने के बाद इसे PMLA के तहत बनाए गए एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को भेजा जाएगा और कोर्ट से मंजूरी मिलते ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी की जांच यह जांच अवैध बेटिंग एप से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है। इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। 1xBet चांस बेस्ड गेम्स एप है। सरकार ने बेटिंग एप पर बैन लगाया फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे ड्रीम-11, रमी, पोकर वगैरह सब ऑनलाइन बेटिंग एप बैन हो गए हैं। यह फैसला भारत सरकार के हाल ही में पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद लिया गया है। इस बिल के तहत ऑनलाइन बेटिंग एप पर पूरी तरह पाबंदी है। 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी खेलों को स्किल्स का खेल बताया था। हालांकि बेटिंग एप कभी भी भारत में लीगल नहीं थे। ऑनलाइन बेटिंग एप से आर्थिक नुकसान हो रहा सरकार का कहना है कि ऑनलाइन बेटिंग एप की वजह से लोगों को मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। कुछ लोग गेमिंग की लत में इतना डूब गए कि अपनी जिंदगी की बचत तक हार गए और कुछ मामलों में तो आत्महत्या की खबरें भी सामने आईं। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर भी चिंताएं हैं। सरकार इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाना चाहती है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद के मानसून सत्र में कहा था, ऑनलाइन मनी गेम्स से समाज में एक बड़ी समस्या पैदा हो रही है। इनसे नशा बढ़ रहा है, परिवारों की बचत खत्म हो रही है। अनुमान है कि करीब 45 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं और मिडिल-क्लास परिवारों के 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे गेमिंग डिसऑर्डर के रूप में मान्यता दी है। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... नया ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 1 अक्टूबर से लागू:IT मंत्री बोले- पहले गेमिंग इंडस्ट्री के साथ चर्चा करेंगे, तारीख आगे भी बढ़ा सकते हैं IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 1 अक्टूबर से लागू होगा। कानून को बनाने से पहले सरकार ने गेमिंग कंपनियों, बैंकों और अन्य हिस्सेदारों से कई बार चर्चा की है। पूरी खबर पढ़ें...
धोनी लेंगे संन्यास? चेन्नई सुपरकिंग्स ने कर दिया खुलासा, IPL 2026 में खेलने पर आया सबसे बड़ा अपडेट
Chennai Super Kings:आईपीएल 2026 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. मिनी-ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में किया जाना है. उससे पहले सभी टीमों को रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक जारी करनी होगी. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Indian Womens Cricket Team met President Droupadi Murmu:महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई. राष्ट्रपति ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खिलाड़ियों के सिग्नेचर की हुई जर्सी भेंट की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बुधवार को अपने निवास पर मुलाकात की और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए उसके खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत की और उनके साथ भोजन भी किया. डिनर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वायरल वीडियो में हर किसी का दिल जीत लिया.
11 रनों से चूके अभिषेक..., नहीं कर पाए विराट के महारिकॉर्ड की बराबरी, 10 सालों से अभी तक है अटूट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया.विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड आज के 10 साल पहले कायम किया था जो आज भी कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.
T20 World Cup 2026 के वेन्यू पर बड़ा अपडेट, भारत के इन 5 शहरों में हो सकते हैं मुकाबले
T20 World Cup 2026 Venue: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां तेज हैं. आईसीसी जल्द ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है. 6 नवंबर को आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के 5 शहरों में विश्व कप के मैच हो सकते हैं.अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम को फाइनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
RCB में बड़ा बदलाव... टीम को मिला नया कोच, चैंपियन बनाने वाले ने टीम को कहा अलविदा
Women’s Premier League:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन से पहले मालोलन रंगराजन को महिला टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. रंगराजन ने ल्यूक विलियम्स की जगह ली है. उनकी कोचिंग में टीम ने 2024 में खिताब जीता था.
टी20 सीरीज में टूरिस्ट बनकर रह गया ये बल्लेबाज, कप्तान सूर्या ने चौथे मैच में भी नहीं दिया मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौथे टी20 मैच में एक बल्लेबाज को मौका नहीं देकर उसके साथ नाइंसाफी कर दी है.
India A vs South Africa A: भारत ए और साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में मौजूद बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर दूसरा अनऑफिशियली टेस्ट चल रहा है. पहली पारी में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है. ऋषभ पंत भी पहली पारी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की बेटी एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर से मुलाकात की। पीएम ने रेणुका को कहा कि आपकी माता जी के लिए तो विशेष रूप से प्रणाम करुंगा। उन्होंने कठिन जीवन में आपके लिए इतना संघर्ष किया। एक मां इतनी मेहनत करें और बेटी के लिए करें, ये अपने आप में बड़ी बात है। मेरी तरफ से जरूर उनको प्रणाम करिएगा। पीएम मोदी ने यह बात वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीते कल भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात के दौरान कही। दरअसल, शिमला जिला के रोहड़ू के पारसा गांव की रेणुका ठाकुर को उनकी मां सुनीता ठाकुर ने कठिन परिस्थितियों में बड़ा किया है। रेणुका जब मात्र दो साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद, मां ने ही रेणुका ठाकुर और बड़े भाई का पालन पोषण किया। पिता क्रिकेट के शौकीन थे रेणुका के पिता खुद क्रिकेट के फैन थे। खासकर विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर को बहुत मानते थे। इसी वजह से उन्होंने बेटे एवं रेणुका के भाई का नाम विनोद रखा। रेणुका के पिता चाहते थे कि उनके बच्चे कब्बडी और क्रिकेटर प्लेयर बने। रेणुका ठाकुर ने पिता का सपना पूरा कर दिया है। यह सब उनकी मां के प्रयासों से संभव हो गया है। रेणुका ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय पाठशाला में की। इस दौरान रेणुका गांव के लड़कों और भाई के साथ क्रिकेट खेलती थी। रेणुका की गेंदबाजी देखकर पेशे से पीटी टीचर भूपेंद्र ठाकुर प्रभावित हुए। उन्होंने अपनी भाभी को सुझाव दिया कि रेणुका को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) अकादमी धर्मशाला में डाल दो। रेणुका की मां ने भी जेठ की बात मानकर साल 2009 रेणुका को HPCA में डाल दिया। यहीं से रेणुका ने हिमाचल की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए खेलना शुरू किया। रेणुका ने 2021 में T-20 में डेब्यू किया अक्टूबर 2021 में रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 और फरवरी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रेणुका सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उन्हें साल 2022 में ICC द्वारा 'इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' सम्मानित किया जा चुका है। टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी की वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट में रेणुका सिंह ठाकुर ने 7 मैचों में से 5 में हिस्सा लिया। रेणुका ने कुल 3 विकेट हासिल किए। रेणुका ठाकुर को ज्यादा विकेट भले नहीं मिले, लेकिन रेणुका ने सभी मैचों में किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, फाइनल मुकाबले में रेणुका की गेंद पर दो कैच भी ड्रॉप हुए।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO काशी विश्वनाथन ने साफ किया है कि महेंद्र सिंह धोनी IPL 2026 में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी के पास फिलहाल संन्यास की कोई योजना नहीं है। एक मैगजीन में अपने पोते नोआ से बातचीत के दौरान विश्वनाथन ने कहा, धोनी इस IPL के लिए रिटायर नहीं हो रहे हैं। मैं उनसे इस बारे में बात भी करूंगा। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में IPL खिताब जीते हैं। हालांकि, IPL 2025 सीजन में CSK का प्रदर्शन कमजोर रहा। टीम ने 14 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते और पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। अभी मेरे पास 4-5 महीने का समय है- धोनी हाल ही में एक इवेंट में धोनी ने भी अपने भविष्य को लेकर कहा- अभी मेरे पास सोचने के लिए 4-5 महीने का समय है। मैं नहीं कह रहा कि मैं रुक गया हूं और न ही ये कि मैं वापसी कर रहा हूं। मेरे पास पर्याप्त टाइम है। इसलिए सोचकर फैसला लेना बेहतर होगा। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15% ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि ये टॉप लेवल प्रोफेशनल क्रिकेट है। IPL 2025 के सबसे उम्रदराज प्लेयर रहेIPL 2025 में धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें बीच में ही चेन्नई की कप्तानी करनी पड़ी। उन्होंने टीम को 4 में से 3 जीत दिलाई। बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 13 पारियों में 196 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 30 रहा। IPL में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तानधोनी IPL में 100 मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा 235 मैचों में कप्तानी की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 2023 में आखिरी बार चैंपियन बनाया था। धोनी अपनी कप्तानी में टीम को 136 मैचों में जीत दिला चुके हैं, जबकि 97 में टीम को हार मिली। IPL में सबसे ज्यादा मैच धोनी के नामIPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में महेंद्र सिंह धोनी पहले पायदान पर हैं। वह अब तक 278 मैच खेल चुके हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताया है। उन्होंने 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए है। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने विकेटकीपिंग में 47 स्टंपिंग और 154 कैच भी लपके हैं।
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी एकदम जोरों-शोरों पर है. सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी करेंगी. हमारे देश में आईपीएल एक टूर्नामेंट मात्र नहीं है वह एंटरटेनमेंट और क्रिकेट एक बेहद रोमांचक अनुभव होता है.ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं आईपीएल के उन 3 अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में,जो अगर रिटेन नहीं किए गए तो उनपर फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा बरसाने वाली हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बुधवार को अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. इस दौरान हेड कोच अमोल मजूमदार ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड में किंग चार्ल्स से मुलाकात की थी, तो प्रोटोकॉल के चलते उस वक्त सपोर्ट स्टाफ उनके साथ तस्वीरें क्लिक नहीं करवा सका. तब सपोर्ट स्टाफ ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के साथ तस्वीरें चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बुधवार को अपने निवास पर मुलाकात की और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए उसके खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच मीटिंग के दौरान भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल के एक सवाल ने हर किसी को हैरान कर दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां सभी प्लेयर्स को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी तो वहीं उनके अनुभव के बारे में भी बातचीत की। इसके बाद आज आधे घंटे की बातचीत का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम को 52 रन से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। देव दिवाली भी है और गुरु पर्व भी है। टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दो साल से इस टीम का कोच हूं। मैं एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा। जिसमें देश की बेटियों ने कमाल कर दिया है। दो साल से लगा हूं। हर प्रैक्टिस सेंशन में उतनी ही एनर्जी से भाग लिया है। यही कहूंगा कि मेहनत रंग लाई। ट्रॉफी आपके पास लेकर आए- हरमनहरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछली बार साल 2017 में जब हम आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है। आखिरकार यह ट्रॉफी जीत लिया- मंधानास्मृति मंधाना ने कहा कि हम 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने जो जवाब दिया था, आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करे। वो चीज हमें काफी हेल्प की। वो मुझे याद था। 7-8 साल में काफी वर्ल्ड कप्स हार्ट ब्रेक्स हुए हमारे लेकिन हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत लिया। आपके हाथ पर हनुमान जी का टैटूपीएम ने दीप्ति शर्मा से पूछा कि, आपके हाथ पर हनुमान जी का टैटू है, इससे आपको क्या मदद मिलेगी? इसपर दीप्ति ने कहा, मुझे खुद से उनपर विश्वास रहता है, क्योंकि जब भी कुछ परेशानी आती है तो मैं उनका नाम लेती हूं और उस परेशानी से बाहर आ जाती हूं मुझे उनपर इतना विश्वास है। हरमन बोलीं- बॉल अभी भी मेरे पास हैफिर पीएम ने कैप्टन हरमन से पूछा कि, आपने जीतने के बाद बॉल जेब में रखी। इसपर हमन ने कहा, इससे ये था कि अब ये मेरे पास है, तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो मेरे बैग में है। आप बहुत ग्लो करते हो सर- हरलीनहरलीन देओल ने पूछा, सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है, आप बहुत ग्लो करते हो सर। इस पर मोदी ने कहा, मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था। इसी बीच स्नेह राणा ने कहा, सर ये करोड़ो देशवासियों का प्यार है। अब ये तो है ही है जी। ये बहुत बड़ी ताकत होती है समाज से इतना क्योंकि अब मेरा सरकार में भी 25 साल हो गए है, हेड ऑफ डिपार्टमेंट। लंबा समय होता है। उसके बाद भी इतने जब आशीर्वाद मिलते है, इसका तो प्रभाव रहता है। साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कपभारत की लड़कियों ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान हैं. टी20 में वो टीम को लीड करते हैं, लेकिन ये स्टार को उस बात का बड़ा दुख है, जिसमें उसे अब तक सफलता नहीं मिली है. वो बार-बार उसका हल नहीं निकाल पायाा. यही वजह है कि अब उसने एक ऐसे दिग्गज से मदद मांगी है, जो सूर्या की ये बड़ी प्रॉब्लम खत्म करा सकता है.
India vs South Africa Test Series:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को वापस बुलाया है. वहीं, चोट ठीक होने के बाद ऋषभ पंत को भी टीम में रखा गया है.
रोहित और विराट भारत के रोनाल्डो और मेसी हैं: पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे राशिद लतीफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत का रोनाल्डो और मेसी कहा है
India vs Australia 4th T20I: अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं और वह आज इतिहास रच सकते हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रैंचाइजी 2026 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न से पहले बिक सकती है। डियाजियो पीएलसी की भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे पत्र में बताया है कि वह अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में किए गए निवेश की रणनीतिक समीक्षा शुरू कर रही है। यह प्रक्रिया RCB की पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए होगी और कंपनी को उम्मीद है कि समीक्षा 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।USL पहले विजय माल्या की कंपनी थी। माल्या के दिवालिया होने पर इसे ब्रिटिश लिकर कंपनी डियाजियो ने खरीद लिया। डियाजियो ही RCB की मालिक हो गई। USL के प्रबंध निदेशक ने कहा-RCB कंपनी का अहम ब्रांडUSL के प्रबंध निदेशक और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कंपनी के लिए हमेशा एक अहम ब्रांड रहा है, लेकिन यह उनके मुख्य कारोबार यानी शराब-पेय व्यवसाय का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कदम दिखाता है कि USL और डियाजियो अपने भारत के कारोबार की समय-समय पर समीक्षा करते रहते हैं ताकि कंपनी का कामकाज बेहतर हो और आगे भी मजबूत बना रहे। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि RCB टीम और उससे जुड़े लोगों के हित पूरी तरह सुरक्षित रहें। सितंबर में वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के खरीदने की चर्चा आई थीएक महीने पहले यह चर्चा में थी कि वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट RCB को करीब 17 हजार करोड़ रुपए खरीद सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के CEO आदर पूनावाला इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए बोली लगा रहे हैं। उनकी X पोस्ट ने इन अटकलों को बढ़ाया था।आदर पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘सही वैल्यूएशन पर RCB एक बेहतरीन टीम है’। इससे पहले IPL के फाउंडर ललित मोदी ने कहा था कि ऐसा लगता है RCB के मालिकों ने इसे बेचने का अंतिम फैसला कर लिया है। हालांकि RCB की मालिक कंपनी डियाजियो से उस समय कुछ भी नहीं कहा था। अब तक सबसे महंगी टीम लखनऊ जॉयंट्सअब तक IPL की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। अगर RCB बिकती है, तो यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा।साल 2021 में जब IPL में दो नई टीमें — लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स — जोड़ी गई थीं, तब लखनऊ को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में और गुजरात को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी डील्स मानी जाती हैं। वहीं, RCB की वैल्यूएशन करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17,000 करोड़ रुपए) आंकी जा रही है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की खरीद कीमत से कहीं ज्यादा है। जून में भी बिकने की खबर आई थी3 जून को IPL जीतने के बाद ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि यूनाइटेड स्पिरिट (USL) RCB को 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपए में बेचने पर विचार कर रही है।हालांकि मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट ने IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की खबरों को गलत बताया था। कंपनी ने कहा- हम बताना चाहते हैं कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरें पूरी तरह से अनुमान पर आधारित हैं। कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रही है। ब्रिटिश कंपनी ने विजय माल्या से खरीदी थी RCBपहले RCB के मालिक शराब कारोबारी विजय माल्या थे, लेकिन 2016 में जब माल्या मुश्किल में फंसे, तो डियाजियो ने उनकी शराब कंपनी के साथ-साथ RCB को भी खरीद लिया। RCB को 2008 में विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था। उस समय के हिसाब से रुपए में ये रकम करीब 476 करोड़ रुपए थी। ये उस समय दूसरी सबसे महंगी IPL टीम थी। माल्या की कंपनी USL के जरिए RCB का मालिकाना हक था। 2014 में डियाजियो ने USL में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी और 2016 तक माल्या के बाहर होने के बाद RCB की पूरी मालकियत डियाजियो के पास आ गई। अभी RCB का संचालन USL की सब्सिडियरी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) करती है। RCB के साथ एक विवाद भी जुड़ा हैनवंबर 2025 तक RCB एक विवाद में घिरी रही है। 4 जून को टीम की पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद हुए जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। यह घटना राजनीतिक मुद्दा बन गई थी। तभी से यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि USL और Diageo अब RCB से अपना हाथ खींच सकते हैं। RCB ने IPL में केवल एक खिताब जीता है2008 में IPL शुरू होने के बाद से RCB ने अब तक सिर्फ एक IPL खिताब जीता है। साल 2025 में IPL में RCB ने अपना खिताब जीता। वहीं WPL में विमेंस टीम भी एक बार खिताब जीता है। साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। फिर भी यह टीम सबसे मूल्यवान तीन फ्रेंचाइजियों में से एक मानी जाती है। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 2008 से IPL सफरIPL के उद्घाटन एडिशन यानी 2008 में वह 7वें स्थान पर रही। 2009 में वह दमदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, 2010 में उसने अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन तीसरे स्थान पर रही।2011 में RCB फाइनल तक पहुंची, लेकिन जीत नहीं सकी और दूसरे स्थान पर रही। 2012 और में वह पांचवें स्थान पर रही। इसके बाद अगले साल उसका प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा और विराट कोहली के नेतृत्व में टीम अंक तालिका में आखिरी यानी आठवें स्थान पर रही।2014 में भी RCB की स्थिति नहीं सुधरी और वह सातवें स्थान पर रही। 2015 में कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने अपना प्रदर्शन सुधारा और तीसरे स्थान पर रही। 2016 में कोहली की सेना खिताब से चूकी और दूसरे स्थान पर रही। 2017 में एक बार फिर RCB का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर रही। 2018 में छठे और 2019 में सबसे निचले पायदान पर रही। जबकि 2020 में टीम चौथे नंबर पर रही। 2021 में टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि 2022 में चौथे, 2023 में छठे और 2024 में चौथे स्थान पर रही। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IND vs AUS चौथा टी-20 आज:हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। पूरी खबर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की बेटी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेहा राणा से फोन पर बात की। सीएम ने स्नेहा राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई दी और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन व भारत को विजय दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम ने स्नेहा राणा की उपलब्धियों और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर उन्हें ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा स्नेहा राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेहा राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है। जिसके बाद स्नेहा राणा ने सीएम का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह देश व उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी। स्नेहा राणा कौन है..... स्नेहा राणा एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए दाएं हाथ की ऑफ-ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ की बल्लेबाज के रूप में खेलती हैं। उनका जन्म 18 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था और उन्होंने लड़कों के साथ खेलकर अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रेलवे का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट लेने के साथ-साथ नाबाद 80 रन बनाकर भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की। वह 2022 महिला एशिया कप और 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं। वह WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं। इससे पहले, उन्होंने 2023 और 2024 में गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था। उत्तराखंड की ये शानदार स्पिनर 2016 में अपने पिता के देहांत के सिर्फ एक महीने बाद मैदान में लौटीं और कमाल का प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर स्नेह राणा 'कमबैक क्वीन’ के नाम से जानी जाती भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। 1973 में वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद पहली बार टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम किया। रविवार रात हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जैसे ही हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने जीत दर्ज की, मैदान पर खिलाड़ियों की आंखें नम हो गईं थी। टीम की अहम ऑलराउंडर स्नेहा राणा, जिन्हें फैन्स ‘कमबैक क्वीन’ के नाम से जानते हैं, ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने दिल की बातें साझा कीं। उन्होंने अपने पिता के निधन, संघर्षों और इस वर्ल्ड कप के यादगार पलों पर खुलकर बात की। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जीत के बाद के पलों को याद करते हुए स्नेहा ने कहा, वो खुशी के आंसू थे क्योंकि बहुत बड़ा मोमेंट है — पूरे इंडिया के लिए, फैंस के लिए। हम सब बहुत टाइम से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे। वो इमोशंस एक्सप्रेस नहीं कर पा रहे थे, लेकिन दिल के अंदर एक सुकून था कि आखिरकार हमने कर दिखाया। एथलीट की लाइफ में अप्स एंड डाउन चलते रहते हैं, लेकिन मायने रखता है कि आपका माइंडसेट कैसा है। मेरी मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, उनसे ही मुझे ये स्ट्रेंथ मिली। मेरे पापा का सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेलूं-मैंने वो सपना उनके लिए भी पूरा किया। मैं गिव अप करने वाली नहीं थी। जब आप किसी नुकसान से गुजरते हैं, जैसे मैंने अपने पिता को खोया, तब आपको मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है। शायद मेरी यही ताकत थी कि मैं सब कुछ ओवरकम कर पाई। स्नेहा मारिजाने कैप का विकेट मेरा फेवरेट था जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा विकेट कौन सा रहा, स्नेह मुस्कुराईं और बोलीं — मारिजाने कैप का विकेट मेरा फेवरेट था। वो ‘वन्स इन अ लाइफ टाइम’ वाली बॉल थी, जब आप बैटर को बीट करके ऑफ स्टंप उड़ा देते हो — वो पल कभी नहीं भूलूंगी। हम वर्ल्ड चैंपियंस बन चुके हैं। ये सिर्फ हमारी जीत नहीं, बल्कि उन सभी फॉर्मर क्रिकेटर्स के सपनों की पूर्ति है, जिन्होंने कभी ये ट्रॉफी उठाने का सपना देखा था। अब वो बदलाव जरूर दिखेगा, जिसकी हम लंबे समय से बात करते आ रहे थे। जब मैंने खेलना शुरू किया, तब किसी को पता नहीं था कि वुमन क्रिकेट भी होता है। मेरे परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया, कभी रोका नहीं। स्ट्रगल सबकी लाइफ में होते हैं, लेकिन जो डटे रहते हैं, वही इतिहास रचते हैं।
India vs Australia 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा. पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं.
पिटाई से त्राहि-त्राहि करते रहे गेंदबाज, T20I में पहली बार बना 427 रन का असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक असंभव जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से रिकॉर्ड बुक तक हिल गई. क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ऐसा अजूबा हो गया, जिससे पूरी दुनिया के होश उड़ गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजरी से उभरने के बाद आज मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं मैथ्यू शॉर्ट को हेड की जगह ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है। 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर है। घर में भारत को सीरीज नहीं हरा सका ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 35 टी-20 खेले गए। 21 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 15 मैच खेले, 8 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। कंगारू टीम अपने होमग्राउंड पर कभी भारत को टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई। दोनों के बीच यहां 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, वहीं 2 सीरीज भारत ने जीती हैं। अभिषेक दिला रहे तूफानी शुरुआत टी-20 सीरीज के सभी मैचों में भारत को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। वे 3 मुकाबलों में 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती 4 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है, इसलिए वे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर ही चौथा और पांचवां मैच खेलते नजर आएंगे। 100 विकेट के करीब बुमराह जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने से महज 2 विकेट दूर हैं। उनके नाम 78 मुकाबलों में 98 विकेट हैं। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह 104 विकेट के साथ भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल वापसी करेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी एशेज सीरीज की तैयार को देखते हुए ओपनर ट्रैविस हेड को रिलीज कर दिया। वे अब शेफील्ड शील्ड मैच खेलते नजर आएंगे। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल भी आज के मुकाबले से वापसी कर सकते हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर नाथन एलिस चौथे मुकाबले में भी भारत की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। करारा ओवल में पहली बार खेलेगा भारतगोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में अब तक 2 ही टी-20 मैच खेले गए। 1 में पहले बैटिंग और 1 में बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1 मैच जीता है और 1 ही गंवाया है। टीम इंडिया यहां पहली बार कोई टी-20 मुकाबला खेलेगी। यहां का हाईएस्ट स्कोर 146 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहीं गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में गुरुवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर में शहर के 10% हिस्सों में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नेमन। भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
रोहित या विराट.. BCCI को चुनना हो कोई एक, पूर्व कप्तान ने सेलेक्टर्स को दी नसीहत
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वाड पर बड़ा सवाल बने हुए हैं. हाल में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक शतक और एक फिफ्टी लगाई जबकि कोहली भी आखिरी वनडे में 74 रन नाबाद बना गए. इन दोनों को लेकर पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने बीसीसीआई को बड़ी नसीहत दे दी है.
PM मोदी से मुलाकात.. अब वर्ल्ड चैंपियंस का नया शेड्यूल, राष्ट्रपति से भी मिलेगी बधाई
Women's Cricket Team: बुधवार को हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से दिलचस्प मुलाकात की. दोपहर को टीम रवाना हुई और शाम तक पीएम मोदी के साथ यादगार मीटिंग हुई. अब टीम इंडिया का नया गुरुवार का शेड्यूल सामने आ चुका है.
टीम इंडिया ही नहीं.. जूनियर स्क्वाड से भी बाहर, क्या मोहम्मद शमी के करियर पर लग गया फुल स्टॉप?
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के करियर पर तलवार लटक चुकी है. ये हम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इशारे कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टूर से ड्रॉप होने के बवाल के बाद भी शमी को सेलेक्ट नहीं किया गया है जबकि उन्होंने रणजी में खुद को धमाकेदार गेंदबाजी से साबित किया.
हो गया कंफर्म.. बिकने जा रही RCB, 6 महीने से पहले मिल जाएगा नया मालिक
IPL 2025 में 18 सालों का खिताबी सूखा खत्म करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बिकने जा रही है. खबर है कि टीम क मालिक ने आरसीबी को बिक्री के लिए रख दिया है. IPL और WPL के मालिक जियाजियो को अगले 6 महीने में फ्रेंचाइजी की बिक्री का पूरा भरोसा है.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के मेगा ऑक्शन से पहले 5 टीमों की प्लेयर रिटेंशन लिस्ट रिलीज हो चुकी है। हालांकि, ऑफिशियल लिस्ट अब तक नहीं आई। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, भारत की वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर्स हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज को उनकी टीमों ने रिटेन कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और पूर्व कप्तान मेग लैनिंग तक को टीमों ने रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में हो सकता है। दिल्ली और मुंबई ने 5-5 प्लेयर्स रिटेन किए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 5-5 प्लेयर्स को रिटेन किया। सीजन-2 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 ही प्लेयर्स को रिटेन किया। वहीं कभी फाइनल नहीं खेलने वालीं गुजरात जायंट्स ने 2 और यूपी वॉरियर्ज ने 1 ही प्लेयर को रिटेन किया। ESPN के अनुसार, इन प्लेयर्स की रिटेंशन कन्फर्म: यूपी वॉरियर्ज: श्वेता सहरावत। 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं टीमें WPL में इस बार मेगा ऑक्शन होना है। ऑक्शन से पहले 5 टीमें 5-5 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती हैं। इनमें 2 विदेश की और 3 भारतीय प्लेयर्स हो सकती हैं। भारतीयों में भी 2 ही अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने की लिमिट हैं। जो टीमें 5-5 प्लेयर्स रिटेन नहीं करेंगी, उनके पास ऑक्शन में बाकी स्पॉट के लिए राइट टु मैच कार्ड (RTM) भी रहेगा। उदाहरण के लिए RCB ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया। यानी उनके पास मेगा ऑक्शन में एक RTM कार्ड रहेगा। इसकी मदद से RCB अपनी टीम का हिस्सा रहीं सोफी मोलेनिक्स, रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन जैसी प्लेयर्स को ऑक्शन में फिर से अपना हिस्सा बना सकेगी। मुंबई-दिल्ली के पास सबसे कम पर्स रहेगा सभी टीमों के पास 15-15 करोड़ रुपए का पर्स था। रिटेंशन में प्लेयर-1 पर 3.5 करोड़ रुपए, प्लेयर-2 पर 2.5 करोड़, प्लेयर-3 पर 1.75 करोड़, प्लेयर-4 पर 1 करोड़ और प्लेयर-5 पर 50 लाख रुपए खर्च होते। अगर कोई टीम 5 प्लेयर्स को रिटेन करती है तो उनके 9.25 करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे। इस हिसाब से मुंबई और दिल्ली के पास ऑक्शन में 5.75 करोड़ रुपए ही रहेंगे। उनके पास RTM कार्ड भी नहीं रहेगा। इसी तरह RCB के पास 6.25 करोड़ रुपए के साथ 1 RTM कार्ड है। गुजरात 9 करोड़ रुपए के पर्स और 3 RTM कार्ड के साथ ऑक्शन में उतरेगी। वहीं यूपी ने एक अनकैप्ड प्लेयर को ही रिटेन किया, इसलिए टीम 14.50 करोड़ रुपए के पर्स और 4 RTM कार्ड के साथ ऑक्शन में आएगी। 2023 में शुरू हुआ था WPL विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 2023 में हुई थी। तब मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिताब जीता था। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का टाइटल उठाया। वहीं हरमन की कप्तानी में ही मुंबई ने 2025 में दूसरी बार भी खिताब जीता। तीनों बार मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ही रनर-अप रही।
टी20 क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे रोमांचक फॉर्मेट माना गया है. लोग इस फॉर्मेट को खूब इंजॉय करे हैं. इस फॉर्मेट में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड स्थापित होते रहते हैं.ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे मे जो कि वनडे क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बन चुका है.
Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम सामने आते ही मोहम्मद शमी का नाम ड्रॉप होने के चलते फिर चर्चा में आ गया. लेकिन स्क्वाड से गौतम गंभीर के चहेते का भी पत्ता साफ हो गया है.
कप्तान भी, रन मशीन भी! टी20I में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड अटूट, आसपास भी नहीं कोई
टी20 क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. ये क्रिकेट का एक ऐसा प्रारुप हैं जिसे लोग देखना खूब पसंद करते हैं. टी20 क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई कीर्तिमान स्थापित होते रहते हैं.उन्हीं में से आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम है.
Team India Squad South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने 2 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस स्क्वाड खूंखार बल्लेबाज की वापसी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की 3 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे। बुधवार को मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में पंत को तमिलनाडु के नारायण जगदीशन की जगह शामिल किया गया। साउथ अफ्रीका के भारत दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी। इंडिया-ए की कप्तानी की 2 नवंबर को पंत ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत ए की कप्तानी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गिल ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रहे हैं। यह सीरीज 8 नवंबर को खत्म होगी, जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। कुलदीप यादव को तीसरे टी20 मैच के बाद टीम से रिलीज किया गया है ताकि वे साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच खेलकर टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें। गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में, जबकि दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में बुधवार को न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। कीवी टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई। कप्तान शाई होप की फिफ्टी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा दिया। किंग ने 3 रन बनाए। एलिक एथनाज 16 और अकीम ऑगस्टे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान शाई होप ने फिर रोस्टन चेज के साथ पारी संभाली। होप ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया। होप 39 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। रोस्टन चेज ने फिर टीम को 150 तक पहुंचाया। चेज ने 28 रन बनाए। आखिर में रोवमन पॉवेल ने 33 रन बनाकर टीम को 164 रन तक पहुंचा दिया। जेसन होल्डर 5 और रोमारियो शेफर्ड 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे। फॉल्क्स और डफी को 2-2 विकेट न्यूजीलैंड के लिए जैकरी फॉल्क्स ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। जैबक डफी ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। काइल जैमिसन और जैम्स नीशम को 1-1 विकेट मिला। कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र कोई विकेट नहीं ले सके। न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत165 रन के टारगेट के सामने कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 48 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। डेवोन कॉन्वे 13 और टिम रोबिनसन 27 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चापमन 7 रन ही बना सके। रचिन रवींद्र ने 21 रन बनाए। उनके बाद डेरिल मिचेल 13, माइकल ब्रेसवेल 1 और जिमी नीशम 11 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैंटनर ने टारगेट के करीब पहुंचाया न्यूजीलैंड ने 100 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक एंड संभाल लिया और टीम को टारगेट के करीब ले जाने की कोशिश की। उनके सामने जैकरी फॉल्क्स 1 और काइल जैमिसन 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 3 ओवर में 56 रन चाहिए थे। सैंटनर ने 18वें ओवर में मैथ्यू फॉर्ड के खिलाफ 23 रन बना दिए। 19वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 13 रन बन गए। आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। रोमारियो शेफर्ड ने ओवर में 12 ही रन दिए और टीम को 7 रन से जीत दिला दी। सैंटनर 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे। चेज और सील्स को 3-3 विकेट वेस्टइंडीज के लिए जैडन सील्स ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। रोस्टन चेज ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके। मैथ्यू फॉर्ड, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को 1-1 विकेट मिला। जेसन होल्डर कोई विकेट नहीं ले सके। दूसरा मैच 6 नवंबर कोपहला टी-20 जीतकर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टी-20 ऑकलैंड में ही भारतीय समयानुसार सुबह 11.45 बजे से खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 3 टेस्ट भी खेलेंगी।
Women's Indian Team: 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद 4 तारीख को महिला वर्ल्ड चैंपियंस दिल्ली पहुंचे. 5 नवंबर को हरमनप्रीत एंड कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गई है. तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारतीय महिला टीम का स्वागत हुआ.
अभिषेक का धमाका, कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर बनेंगे दूसरे भारतीय, जानें पूरा मामला
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने करियर के बेस्ट दौर से गुजर रहे हैं. अभिषेक ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूरे क्रिकेट जगत को हैरत में छोड़ा है.कल यानी 6 नवंबर को अभिषेक शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20I मैच में एक नायाब रिकॉर्ड बना देंगे.
Unbreable Cricket Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक टी20 सीरीज चल रही है, जिसके चलते हर जगह इस फॉर्मेट का खुमार छाया हुआ है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले हम आपको टी20 के उस रिकॉर्ड से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका टूटना असंभव नंजर आता है.
टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों को पस्त कर देते हैं. क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स के इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आते ही मारना शुरु कर देते हैं कम गेंदों में बड़ी पारियां खेल देते हैं.आज हम आपको बताएंगे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में.
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में अंडर-17 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के अलावा दो स्पोर्ट्स कॉलेज और दो हॉस्टल की टीमों सहित कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन के पहले दिन छह मुकाबले खेले गए। सरकार खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। इस कड़ी में देहरादून के पवेलियन ग्राउंड पर आयोजित यह फुटबॉल प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी। मंत्री रेखा बोलीं- अब खेल भूमि भी बनेगी देवभूमि उद्घाटन के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान लंबे समय तक धार्मिक स्थलों की वजह से रही है, लेकिन हाल ही में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से देवभूमि अब खेल भूमि के रूप में भी पहचानी जाने लगी है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें ऐसा प्रदर्शन करना होगा जिससे वे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सामने आएं।
ODI में पहली बार बना 872 रन का असंभव World Record, पिटाई से बेबस होकर तड़पते रहे गेंदबाज
World Record in ODI Cricket Match: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 872 रन के बारे में सोचना भी मुश्किल है और ज्यादातर लोगों को ये बात मजाक भी लगे, लेकिन इस फॉर्मेट में ये असंभव सा दिखने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन चुका है. क्रिकेट के मैदान पर ऐसी भीषण तबाही मची कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 872 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

