RCB vs CSK: हाई वोल्टेज मैच से पहले बारिश हॉट टॉपिक, 11 साल पहले भी हुआ था ऐसा

RCB vs CSK: हाई वोल्टेज मैच से पहले बारिश हॉट टॉपिक, 11 साल पहले भी हुआ था ऐसा

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 6:55 pm

'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद खत्म हो रहा है और इसी के साथ टीम इंडिया के नए कोच की खोज शुरू हो गई है। टीम इंडिया के कोच की रेस में दावेदार माने जा रहे जस्टिन लैंगर ने इस काम को थकाऊ बताया है। लैंगर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।

जागरण 18 May 2024 6:50 pm

Team India: भारत के अमेरिका जाने के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन T20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के अमेरिका जाने के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी, लेकिन रवानगी की तारीखों में बदलाव किया गया है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 6:48 pm

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु में किसे होगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु में किसे होगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 5:55 pm

सर से पिता का उठा हाथ, तो मां ने दुकान चलाकर बेटी के सपने को दी उड़ान..

बेबी कुमारी ने फुटबॉल खेलने की शुरुआत साल 2010 से शुरू की थी. शुरुआती दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच इकलौते घर के कमाऊ सदस्य उनके पिता की मौत हो गई. आर्थिक स्थिति काफी बदतर हो गई, बावजूद इसके उनकी माता ने फल की दुकान चलाकर बेबी कुमारी के सपने को सरकार कराया.

न्यूज़18 18 May 2024 5:52 pm

Virat Kohli: 'किसी को बताने की जरूरत नहीं मैं कैसा प्लेयर हूं', विराट कोहली ने ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों पर जमकर बरसे हैं. मौजूदा आईपीएल के शुरुआती भाग के दौरान स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली की खूब आलोचना की गई थी.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 5:44 pm

PBKS vs SRH: आखिरी लीग मैच से पहले पंजाब ने बदला कप्तान, धवन-करन के बाद अब इस खिलाड़ी को कमान

Punjab Kings: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम को आखिरी लीग मैच से पहले नया कप्तान मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इस मैच में सैम करन कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 4:21 pm

Shaheen Afridi: हमारे टीम के हर खिलाड़ी एक दूसरे की तुरंत बात... कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

Shaheen Afridi: हमारे टीम के हर खिलाड़ी एक दूसरे की तुरंत बात... कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:40 pm

MI vs LSG: रोहित की शानदार फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं पत्नी रितिका

MI vs LSG: रोहित की शानदार फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं पत्नी रितिका

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:40 pm

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! आंख मूंदकर इस प्‍लेयर को टीम का कप्‍तान

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! आंख मूंदकर इस प्‍लेयर को टीम का कप्‍तान

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:30 pm

लियोनल मेसी ने ऐसा क्या किया कि 8 करोड़ में बिका नैपकिन, बार्सिलोना से कनेक्शन

अर्जेंटीना की तरह लियोनल मेसी के चाहने वाले भारत में भी बहुतायत में हैं. मेसी के पास बेहतरीन कारों से लेकर आलीशान घर, होटल और प्राइवेट जेट है. इन सब के बारे में तो फैंस अच्छे से जानते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक नैपकिन की. जिसकी कीमत ऑक्शन में करीब 8 करोड़ रुपए लगाई गई.

न्यूज़18 18 May 2024 3:29 pm

T20 world Cup से पहले साउथ अफ्रीका को मिला नया कप्तान, SA20 लीग में रन बरसाने वाले को मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया है उनमें से अधिकतर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं हैं। इसमें मार्करम और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले आराम देने का फैसला किया गया है। कुछ खिलाड़ियों को इसलिए नहीं चुना है क्योंकि वह आईपीएल प्लेऑफ खेलने में व्यस्त रहेंगे।

जागरण 18 May 2024 3:16 pm

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरी मुंबई इंडियंस, ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास

Hardik Pandya:मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर को IPL के पूरे सीजन के दौरान फैंस द्वारा हार्दिक पांड्या की हूटिंग देखकर बहुत बुरा लगा और उन्होंने स्वीकार किया कि इसका असर इस स्टार ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर पड़ा जिसका टीम मैनेजमेंट को आने वाले समय में हल निकालना होगा.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 2:02 pm

IPL में आज बेंगलुरु vs चेन्नई:RCB को क्वालिफिकेशन के लिए 18 रन या 18.1 ओवर में जीतना होगा मुकाबला; जानिए पॉसिबल-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला मैच ही RCB और CSK के बीच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई टीम अपने घर में 6 विकेट से जीती थी। दोनों टीम के लिए यह मैच करो या मारो वाला मुकाबला होगा। चेन्नई यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। लेकिन, बेंगलुरु के लिए जीतकर के भी मुश्किल होगी। अगर RCB मैच में पहले बैटिंग करती है तो उसे CSK को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं चेज करती है तो 200 रन के टारगेट को उसे 18.1 ओवर में बनाना होगा। CSK 13 मैच खेलकर 7 जीत चुकी है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और नेट रन रेट 0.528 है। दूसरी ओर, RCB 13 मैच खेल चुकी है और इसमें से 6 मैच जीती और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट 0.387 है। हेड टु हेड में चेन्नई आगे हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 32 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 मैच में बेंगलुरु और 21 चेन्नई ने जीता। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 बार भिड़ीं हैं, जिसमें 5 मैच चेन्नई ने और 4 मैच बेंगलुरु ने जीता, एक मैच बेनतीजा रहा। कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोररRCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 661 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया है। मोहम्मद सिराज 10 मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गायकवाड CSK के टॉप स्कोररचेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 13 मैच में 583 रन बनाए हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं तुषार देशपांडे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। टीम अपडेट आज के मैच में बेंगलुरु के विल जैक्स और रीस टॉप्ली नहीं खेल सकेंगे। ये दोनों खिलाड़ी अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। पिच रिपोर्टबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक IPL के 94 मैच खेले गए। 40 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 50 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे। वेदर कंडीशनबेंगलुरु में 18 मई को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की 78% आशंका है। इस दिन यहां का टेम्प्रेचर 31 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर : अनुज रावत। चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।इम्पैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 12:57 pm

IPL 2024 की खोज साबित हुए ये 4 बल्लेबाज, तूफानी बैटिंग से जीता सेलेक्टर्स का भरोसा

IPL 2024: 4 अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे हैं, जो IPL 2024 में सुपरहिट साबित हुए हैं. अपने तूफानी प्रदर्शन से इन 4 अनकैप्ड बल्लेबाजों ने सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है. ये 4 अनकैप्ड बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखते हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 12:45 pm

IPL 2024: रोहित ने मुंबई के लिए खेल लिया अपना आखिरी मैच? सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाई सनसनी

IPL 2024, MI vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 14 मैचों में 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ IPL 2024 से विदाई ली है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 11:25 am

MI vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा ऐसा शानदार छक्का की स्टैंड्स में बैंठी अथिया शेट्टी भी गदगद हो उठीं, रिएक्शन वायरल

MI vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा ऐसा शानदार छक्का की स्टैंड्स में बैंठी अथिया शेट्टी भी गदगद हो उठीं, रिएक्शन वायरल

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 9:50 am

IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर BCCI ने अचानक लगाया बैन, इस गलती की चुकानी पड़ी कीमत

Hardik Pandya:मुंबई इंडियंस (MI) की IPL 2024 से विदाई सबसे फिसड्डी टीम बनकर हुई है. शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. IPL 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के फ्लॉप शो के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी सवालों के घेरे में है. इसी बीच हार्दिक पांड्या पर BCCI नेबैन लगा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 9:47 am

IPL 2024: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की हार के साथ हुई विदाई, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल डेस्क।। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की हार के साथ विदाई हुई है। इसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में हार का सामना करना करना पड़ा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही मुंबई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए है। उसे आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल के इस संस्करण में मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पांच बार की विजेता टीम को 2022 में भी 10 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ अन्तिम स्थान पर रही। उसे इस संस्करण में केवल चार मैचों में ही जीत मिली है। PC:espncricinfo अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

समाचार जगत 18 May 2024 8:42 am

Covaxin लेने वाले 3 में से 1 व्यक्ति पर एडवर्स इफेक्ट, क्या है एक्सपर्ट का कहना?

Covaxin-Covid 19 Vaccine: यह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा अपना कोविड-19 वैक्सीन वापस लेने के कुछ दिनों बाद आया है.

क़्विंट हिन्दी 18 May 2024 8:41 am

IPL 2024: गेंदबाजों के लिए बुरी खबर, फॉर्म में लौटा भारत का मैच विनर; टी20 वर्ल्ड कप में मचाएगा तूफान!

Rohit Sharma:टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर 'हिटमैन' रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 8:38 am

क्या KKR को छोड़ देंगे गंभीर, शाहरुख ने 10 साल के लिए सौंपी है टीम, BCCI ने किया संपर्क

क्या KKR को छोड़ देंगे गंभीर, शाहरुख ने 10 साल के लिए सौंपी है टीम, BCCI ने किया संपर्क

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 8:20 am

MI vs LSG: सबसे फिसड्डी टीम बनकर IPL 2024 से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

Hardik Pandya Statement:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 7:23 am

VIDEO:मिस्‍बाह, एबी, स्‍टीव और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर

Batsmen were out in bizarre manner : इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ बैटर इतने अजीब तरीके से आउट हुए हैं कि खुद बैटर और मैदान/टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे पर हैरानी और हंसी से मिले-जुले भाव आ गए. एबी डिविलियर्स, स्‍टीव वॉ, मिस्‍बाह उल हक और एंड्रयू साइमंड्स जैसे मशहूर क्रिकेटर भी इसमें शामिल हैं.

न्यूज़18 18 May 2024 6:50 am

Watch: रोहित शर्मा की फिफ्टी पर वाइफ रितिका ने दिया ऐसा रिएक्शन, जमकर वायरल हो रहा Video

IPL 2024, MI vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को भले ही इस मैच में हार मिली है, लेकिन रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने एक रिएक्शन से महफिल लूट ली.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 6:43 am

IPL प्लेऑफ में आई बारिश तो कौन पहुंचेगा फाइनल में... जानें न‍ियम और समीकरण

आईपीएल 2024 में बारिश का कहर भीदेखने को मिल रहाहै. अब तक दो मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा.

आज तक 18 May 2024 6:00 am

IPL 2024 Qualifier-1: क्वालीफायर-1 में किन दो टीमों के बीच जंग? एक की जगह पक्की, 3 टीमों के बीच फंसा पेंच

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो चुकी हैं. चौथी टीम 18 मई को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के नतीजे के साथ फाइनल हो जाएगी. 19 अंकों के साथ KKR क्वालीफायर-1 में जगह बना चुकी है. अब टॉप-2 की आने के लिए तीन टीमें रेस में हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 5:50 am

IPL 2024 में 38वीं बार बना 200+ स्कोर:MI दूसरी बार एक सीजन में 10 मैच हारी, पूरन ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। मुंबई ने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मुंबई दूसरी बार किसी सीजन में 10 मैच हारी। वहीं, लखनऊ ने 214 रन बनाए, यह सीजन का 38वां 200+ स्कोर रहा। निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर फिफ्टी लगाई, उन्होंने IPL में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया। MI vs LSG मैच के रिकॉर्ड्स... 1. सीजन में 38वां 200+ स्कोर बना लखनऊ सुपरजायंट्स ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए। सीजन में 38वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर पार हुआ। यह एक सीजन में 200 प्लस रन बनने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2023 के सीजन में 37 बार 200+ रन बने थे। 2. राहुल बने MI के खिलाफ टॉप स्कोरर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ उनके MI के खिलाफ 950 रन हो गए। वह मुंबई के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, धवन के नाम मुंबई के खिलाफ 901 रन हैं। 3. 20 से कम गेंदों पर पूरन की तीसरी फिफ्टी निकोलस पूरन ने अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, पूरन ने IPL में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई। 20 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में पूरन 2 प्लेयर्स के साथ टॉप पर पहुंचे। SRH के ट्रैविस हेड और DC के जैक फ्रेजर-मैगर्क भी 3-3 बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगा चुके हैं। 4. हार्दिक ने सीजन में 10वां टॉस जीता मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उन्होंने टूर्नामेंट में 10वां टॉस जीता, जो सीजन में सबसे ज्यादा है। उनके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने सीजन में 9 टॉस जीते हैं। 5. दूसरी बार 10 मैच हारी मुंबईमुंबई इंडियंस दूसरी बार किसी सीजन में 10 मैच हारी। टीम इससे पहले साल 2022 में 10 मैच हारी थी। दोनों ही सीजन में MI ने आखिरी पोजीशन पर फिनिश किया। 7. नमन धीर नंबर-7 या उससे नीचे MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाजMI के ऑलराउंडर नमन धीर नंबर-7 या उससे नीचे MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर हरभजन सिंह है। हरभजन ने साल 2015 में पंजाब के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 बॉल में 64 रन बनाए थे।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

IPL 2024 का गणित:लखनऊ टॉप-4 में नहीं पहुंचा, आज CSK जीता तो प्लेऑफ पक्का, RCB को 18 रन या 11 बॉल रहते जीतना होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 67 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इस नतीजे में लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ फिनिश करने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम ने 14 मैचों में से 14 पॉइंट्स हासिल किए,लेकिन नेट रन रेट -0.667 रहा, जो 14 पॉइंट्स के साथ दूसरी टीमों से बेहतर नहीं था।वहीं मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा। आज के मुकाबले में CSK और RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। फिलहाल CSK के 14 और RCB के 12 पॉइंट्स है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... LSG टॉप-4 में नहीं पहुंच सका LSG ने MI को उनके होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को हरा दिया। रनों का मार्जिन कम होने के कारण टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी। आज CSK जीता तो प्लेऑफ में, दूसरे स्थान पर आने का भी मौका आज चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरु से है। टीम अगर जीती तको 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और नंबर-2 पर भी पहुंचेगी। नंबर-2 पर राजस्थान भी 16 पॉइंट्स के साथ बना हुआ है। टीम के पास एक मैच बचा है। राजस्थान अपना अगला मुकाबला KKR के खिलाफ हार गई तो चेन्नई दूसरे नंबर पर ही रहेगा। उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। हालांकि अगर राजस्थान जीता तो चेन्नई चौथे नंबर पर फिनिश करेगा। उसे फाइनल में जाने के लिए लगातार 2 मुकाबले खेलने होंगे। बेंगलुरु को टॉप-4 में पहुंचने के लिए बड़ी जीत की जरूरत लीग स्टेज के आखिरी लीग मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 12 अंक हैं। RCB टीम चेन्नई को हरा देती है, तो भी उसके टॉप-4 में पहुंचने की गारंटी नहीं है। अगर CSK पहले बल्लेबाजी करती हैं और 200 रन स्कोर करते हैं तो RCB को कम से कम 18 रनों से जीतना होगा। यदि RCB 17 रन या उससे कम अंतर से जीतती है, तो कम नेट रन रेट के आधार पर बाहर हो जाएगी। RCB 200 रन से ज्यादा का स्कोर चेज करती है तो 11 बॉल रहते टीम को टारगेट हासिल करना होगा। वहीं, मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो CSK क्वालिफाई कर जाएगी। हर्षल हैं टॉप विकेट टेकरपंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 22 विकेट हैं। MI के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। विराट ही टॉप रन स्कोरर RCB के विराट कोहली अब भी टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं, उनके नाम 13 मैचों में 661 रन हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन LSG के निकोलस पूरन ने शुक्रवार को वानखेड़े में 8 सिक्स लगाए। इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 14 मैचों में 36 छक्के लगाए। SRH के अभिषेक शर्मा लिस्ट में 35 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर है। बाउंड्री मास्टर हैं ट्रैविस हेड SRH के ट्रैविस हेड ने सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं। ऋतुराज गायकवाड 58 चौके लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

RCB बनाम CSK फैंटेसी-11:ऋतुराज गायकवाड चेन्नई के टॉप स्कोरर, विराट को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11.. विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को ले सकते हैं। कार्तिक ने इस सीजन 11 इनिंग्स में कुल 301 रन बनाए है, उन्होंने 194.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बैटर बैटर के तौर पर विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और रजत पाटीदार को चुन सकते है। ऑलराउंडर ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल और कैमरन ग्रीन को ले सकते है। बॉलर्स बॉलर्स में तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और मोहम्मद सिराज को ले सकते है। कप्तान किसे चुनेसीजन के टॉप स्कोरर विराट कोहली को चुना जा सकता है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड को उपकप्तान बना सकते है। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

लखनऊ जीत के बावजूद प्लेऑफ-रेस से बाहर:छठे स्थान पर रही; मुंबई लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही; पूरन प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है। मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। LSG जीतकर भी बाहर क्यों?इस जीत से मिले 2 अंक की मदद से LSG मौजूदा सीजन के 14 मैचों में से 14 अंक ही हासिल कर सकी है। इतने ही अंक CSK और DC के भी हैं। चेन्नई का एक मैच बाकी है, जबकि दिल्ली अपने सभी मैच खेल चुकी है।अब तक लखनऊ का नेट रन रेट (-0.667) चेन्नई (0.528) और दिल्ली (-0.377) से खराब है। ऐसे में चेन्नई के बड़े अंतर से मैच हारने पर भी दिल्ली रेस में लखनऊ से आगे रहेगी। मैच जीतने और रद्द होने की स्थिति में चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : राहुल-पूरन की फिफ्टी, बिश्नोई-नवीन को 2-2 विकेटLSG की ओर से निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला और नुवान थुषारा को 3-3 विकेट मिले। MI से रोहित शर्मा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि नमन धीर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले। LSG के मैच विनर्स... MI के खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुंबई की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट... लखनऊ की खराब शुरुआत, पहले ओवर में विकेट गंवायाटॉस हारकर बैटिंग कर रही लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। यहां से केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने पारी संभाली। टीम ने पावरप्ले की आखिरी बॉल पर स्टोयनिस का विकेट गंवाया, तब स्कोर 49 रन था। राहुल-पूरन की शतकीय साझेदारी69 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 44 बॉल पर 109 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज में मुंबई की मजबूत शुरुआत, रोहित-ब्रेविस ने 88 रन जोड़े 215 रन का बड़ा टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे। रोहित और ब्रेविस की जोड़ी ने 52 बॉल पर 88 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ईशान-धीर की फिफ्टी पार्टनरशिप120 के टीम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन ने नमन धीर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 बॉल पर 68 रन जोड़े। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमर धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नेहल वाधेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और अर्जुन तेंदुलकर।इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा। लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : नवीन उल-हक।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 2:30 am

MI vs LSG: रोहित-नमन की फिफ्टी पर भारी पूरन की पारी, नवाबी अंदाज में लखनऊ ने किया IPL 2024 का अंत

MI vs LSG: आईपीएल 2024 का जीत के साथ अंत करने की उम्मीद से मुंबई की टीम होमग्राउंड पर लखनऊ को टक्कर देने के लिए उतरी. लेकिन एक झटके में केएल राहुल की टीम ने वानखेड़े में मुंबई की नवाबी को खत्म कर दिया है. 18 रन से जीत के साथ लखनऊ की टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 1:08 am

LSG vs MI: लगातार दो छक्के खाने के बाद मैदान से बाहर चले गए अर्जुन तेंदुलकर, आखिर ऐसा क्या हुआ?

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच खेला. सीजन में पहली बार अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया, लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए बीच ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 12:03 am

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले शुभ संदेश, रंग में लौटे रोहित शर्मा, ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी

MI vs LSG: रोहित शर्मा, जिनकी फॉर्म लेकर चिंता जताई जा रही थी. टी20 वर्ल्ड कप में लगभग 15 दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन रोहित लगातार कम स्कोर पर आउट होते दिख रहे थे. लेकिन आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में रोहित शर्मा रंग में लौट चुके हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 11:58 pm

CSK vs RCB : अगले सीजन की तैयारी कर ले आरसीबी, महामुकाबले से पहले सीएसके कोच ने भरी हुंकार

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा लीग मैच 18 मई को है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है. इस बड़े मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 11:41 pm

ITA ने टेस्ट नहीं देने पर परवीन को सस्पेंड किया:ओलिंपिक कोटा अमान्य, BFI बोला- हमारे पास एक और मौका

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारत के लिए बॉक्सिंग में 2024 ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाली मुक्केबाज परवीन हुड्डा पर 22 महीने का सस्पेंशन लगा दिया है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने घोषणा की है कि उसने 57 KG कैटेगरी में परवीन के जीते गए कोटा को अस्वीकार कर दिया है ताकि वह एक बार फिर दूसरे वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले सके। अब भारत के पास विमेंस के 57 KG कैटेगरी में ओलिंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करने का एक और मौका होगा। परवीन ने 2022 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ 2024 ओलंपिक के लिए बॉक्सिंग में भारत को कोटा दिलाया था। ITA ने पिछले 12 महीने में तीन बार अपना ठिकाना (वेयरअबाउट) नहीं बताने के कारण परवीन को 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हुड्डा क्वालिफायर नहीं खेलेगी, उनके अलावा एक ही बॉक्सर को मिलेगा मौकाहुड्डा की गेरमौजूदगी में भारत को केवल एक मुक्केबाज को मैदान में उतारने की अनुमति होगी, जिसने 11 अप्रैल, 2024 से पहले ही क्वालिफायर के लिए रिजर्व के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें भारत के दो ही बॉक्सर है। जो कि 60 KG और 66 KG वर्ग में रिजर्व के रूप में नामित है। मुकाबले अगले सप्ताह बैंकॉक में होने हैं। परवीन का सस्पेंशन अफसोसजनक- BFI अध्यक्षBFI अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, यह अफसोसजनक है कि परवीन भारत के लिए इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगी और सस्पेंशन झेलेंगी, लेकिन मुझे खुशी है कि हम सस्पेंशन की समय कम करने में सफल रहे। वह जल्द ही रिंग में वापस आएंगी। मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए इस वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने में योगदान दिया।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 10:51 pm

RCB छोड़ CSK में जाएगा ये खूंखार बल्लेबाज! खुद किया इशारा, IPL 2024 में तूफानी बल्लेबाजी से जीता दिल

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी और चेन्नई दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए जंग लड़ रही हैं. इस बीच आरसीबी में फिनिशर का रोल निभा रहे बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा इशारा कर दिया है. अगले आईपीएल सीजन में आरसीबी से नाता तोड़ चेन्नई में एंट्री कर सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 10:28 pm

LSG vs MI: केएल राहुल ने तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड, विराट कोहली अगला टारगेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुआ अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूद आईपीएल सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए. राहुल ने इस मैच में शिखर धवन का एक बड़ा IPL रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 10:12 pm

RCB का मैच देखने गया था युवक, स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर कर दी FIR

RCB का मैच देखने गया था युवक, स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर कर दी FIR

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 8:40 pm

MI vs LSG: अर्जुन तेंदुलकर को 13 मैच बाद मिला मौका, गब्बर की तरह मनाया जश्न, लेकिन मिनटो में हुआ खत्म

MI vs LSG: आईपीएल 2024 युवाओं के लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं साबित हुआ है. 17 मई को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ और मुंबई की टीमें लीग राउंड का आखिरी मुकाबला खेल रही हैं. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया गया. उन्होंने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और विकेट के लिए भी अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी लेकिन कुछ ही मिनट में अर्जुन की खुशी निराशा में तब्दील हो गई.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 8:31 pm

गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच:BCCI ने इच्छा जानने के लिए संपर्क किया, 27 मई तक अप्लाई करना होगा

BCCI ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से संपर्क किया है। ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, BCCI ने गंभीर से यह पूछने के लिए कॉन्टैक्ट किया है कि वे टीम के हेड कोच बनना चाहते है या नहीं। IPL 2024 पूरा होने के बाद आगे चर्चा होने की उम्मीद है। इस सीजन गंभीर KKR के मेंटर है। पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक अप्लाई करना होगाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने सोमवार (13 अप्रैल) देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। उम्मीदवार 27 मई की शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं42 साल के गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। वहीं। 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन भी KKR क्वालिफाई कर चुका है। गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीतेगंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की एकमात्र कामयाबी 2023 में एशिया कप के रूप में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 8:15 pm

एआईएफएफ अध्यक्ष ने फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी जीतने पर ब्राजील को बधाई दी

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शुक्रवार को ब्राजील फुटबॉल एसोसिएशन (सीबीएफ) के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स से मुलाकात की और ब्राजील को फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी आवंटित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।

समाचार नामा 17 May 2024 7:41 pm

RCB vs CSK Weather Report: चेन्नई या आरसीबी.. 'महामुकाबले' पर छाए संकट के बादल, बारिश किसके लिए बनेगी वरदान?

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. प्लेऑफ से पहले महज 4 मुकाबले बचे हैं, जिसमें सभी को इंतजार आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबले का है. दोनों के बीच इस मुकाबले का रोमांच किसी फाइनल से कम नहीं है. 18 मई को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, लेकिन मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं. यदि मैच रद्द होता है तो एक टीम के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 7:10 pm

'मुझे अभी भी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने पर गर्व है': रोनाल्डो

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस) पुर्तगाल और अल-नासर के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी सेवानिवृत्ति की योजना को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा है कि वह अभी भी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धी हैं।

समाचार नामा 17 May 2024 6:53 pm

निशानेबाज मनु भाकर का ओलंपिक चयन ट्रायल्स में दबदबा बरकरार

ओलंपियन मनु भाकर ने शुक्रवार को यहां 10 मीटर एयर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल्स (ओएसटी) में शानदार स्कोर से एशियाई खेलों की पदक विजेता ईशा सिंह की चुनौती पस्त करते हुए पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा। मनु ने तीसरे ओएसटी में 241.0 का शानदार स्कोर बनाकर ईशा (240.2) और रिदम सांगवान (220.3) को पछाड़ा। सुरभि राव (199.3) और पलक (179.1) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल ओएसटी टी3 फाइनल में नवीन ने 246.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह मौजूदा विश्व रिकॉर्ड से 0.3 अंक से पीछे रहे। सरबजोत सिंह (242.4) ने दूसरा स्थान हासिल किया। उनके बाद अर्जुन सिंह चीमा (218.8), वरूण तोमर (197.3) और रविंदर सिंह (176.9) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स (ट्रायल 3) ने 252.6 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह दूसरे स्थान पर रहने वाली ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान (252.1) से आगे रहीं। नैन्सी शूट ऑफ में इलावेनिल से पिछड़कर तीसरे स्थान पर रहीं जबकि मेहुली घोष और तिलोत्मा सेन क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स में श्री कार्तिक सबरी राज ने 24 शॉट के शूटआउट में बढ़त बनायी। उनके और दिव्यांश सिंह पंवार के समान 252.5 अंक रहे। अर्जुन बबुता (229.9) तीसरे जबकि विश्व चैम्पियन रूद्रांक्ष पाटिल और संदीप सिंह क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। भारत की नंबर एक और विश्व रिकॉर्डधारी सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर (ट्रायल 4) में 593 अंक बनाये जबकि ओलंपियन अंजुम मौदगिल ने 588 का स्कोर बनाया। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन स्पर्धा में स्थानीय प्रबल दावेदार ऐश्वर्य प्रताम सिंह तोमर ने क्वालीफिकेशन दौर (ट्रायल 4) में लगातार 590 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

प्रभासाक्षी 17 May 2024 6:43 pm

IPL 2024 से हुई बाहर दिल्ली की टीम, लेकिन ऋषभ पंत का ये वीडियो फैंस का बना देगा दिन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है. टीम ने इस सीजन 14 मैच खेलते हुए 14 अंक हासिल किए. अब टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 6:37 pm

अंडर-15 आईलीग 2023-24...आरा एफसी को 5-0 से हराकर मिनर्वा बॉयज टॉप पर

56वें मिनट में बाइटे ने गोल किया और 71वें मिनट में राज ने पेनल्टी शॉट के साथ टीम की जीत पक्की कर दी। मैच के अंत तक बोर्ड पर स्कोर मिनर्वा के पक्ष में 5-0 था। उन्होंने आरा एफसी पर लगातार दबाव बनाया और वे अटैक के साथ आगे रहे। मैदान पर मिनर्वा ने अटूट दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया।

खास खबर 17 May 2024 6:33 pm

अंशु मलिक का बयान, कहा- हमें ओलंपिक से पहले मानसिक शांति की जरूरत

पेरिस ओलंपिक की कोटा विजेता महिला पहलवानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ से चयन ट्रायल आयोजित नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अब से वे जो भी कदम उठाएंगें और जो कुछ भी करेंगे उसका असर ओलंपिक में भारत की पदक संभावनाओं पर पड़ेगा। सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान अंशु मलिक ने कहा कि खेलों की तैयारी के लिए अब उन्हें केवल ‘मानसिक शांति’ की जरूरत है। अंशु को अगर पेरिस जाने का मौका मिलता है तो यह इन खेलों में इस 22 साल की खिलाड़ी के लिए यह दूसरा मौका होगा। उन्होंने पिछले ओलंपिक में 17 साल की उम्र में महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल करके आश्चर्यचकित किया था, लेकिन बड़े स्तर के अनुभव की कमी के कारण वह पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। तोक्यो ओलंपिक के बाद हालांकि इस आक्रामक पहलवान ने अपने खेल में काफी सुधार किया। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक विश्व रजत जीतने के बाद एशियाई चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं। वह पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के दौरान लगी घुटने में चोट के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाई थीं। अंशु को डर है कि खेलों के इतने करीब उनके शरीर पर दबाव डालने से उनकी तैयारी प्रभावित हो सकती है। तोक्यो में अभ्यास कर रही अंशु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें अपने हर छोटे से छोटे काम में बहुत, बहुत सावधान रहना होगा। हम यहां से अपने हर एक कदम में सतर्कता बरत रहे हैं। मैंने हाल ही में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, ट्रायल्स और फिर क्वालीफायर, इसलिए मुझे ट्रायल के माध्यम से फिटनेस का आकलन करने की आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक से पहले हमें मानसिक शांति की जरूरत है। पहले से ही दो महीने तैयारी के लिए बहुत कम समय है। इस स्तर पर, हर एक दिन मायने रखता है। हम साप्ताहिक आधार पर अपने प्रशिक्षण की योजना बनाते हैं और अगर मुझे ट्रायल के लिए भारत बुलाया जाता है, तो हमारी योजनाएं प्रभावित होंगी और इसका असर पदक की संभावनाओं पर पड़ेगा।’’ अंशु ने कहा, ‘‘मैं 10 जून से एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए यूरोप भी जाना चाहती हूं, लेकिन ट्रायल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैं इसे अंतिम रूप नहीं पा रही हूं। हमें प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबलों की रणनीति बनाने की जरूरत है, लेकिन अगर मैं ट्रायल के लिए तैयारी करती हूं तो मैं ओलंपिक की तैयारी कैसे करुंगी?’’ भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने ट्रायल मानदंड तय करने के लिए 21 मई को दिल्ली में अपनी चयन समिति की बैठक बुलाई है। निशा दहिया (68 किग्रा) और रीतिका हुडा (76 किग्रा) उन पांच महिला पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए कोटा हासिल किया है। रोहतक में सत्यवान के अखाड़े में प्रशिक्षण लेने वाली निशा ने कहा,‘‘ मैं अभी भी क्वालीफायर में वजन-कटौती से उबर रही हूं, अगर हम फिर से ट्रायल से गुजरते हैं, तो यह हमारे शरीर पर असर डालेगा। हमें दिग्गज पहलवानों से भिड़ना है और उसके लिए कारगर योजना बनाने की जरूरत है, लेकिन अगर ट्रायल के बारे में सोचते रहेंगे, तो हम आगे की रणनीति कैसे बनाएंगे।’’ निशा ने कहा, ‘‘बिश्केक में, मैं क्रॉसिंग (नॉर्डिक प्रणाली) में फंस गयी थी और मुझे पर्याप्त अंक नहीं मिले और जिस पहलवान को मैंने हराया था वह क्वालीफाई हो गयी है। मुझे पूरा यकीन था कि मैं इस्तांबुल में क्वालीफाई कर लूंगी। मैं कई वर्षों से 68 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रही हूं, इसलिए मुझे पता था कि मेरे प्रतिद्वंद्वी कौन हो सकते हैं और मैंने लगभग 20-22 प्रतिद्वंद्वियों की सूची तैयार की है जिनसे मेरी भिड़ंत होने की संभावना है और मैंने उनके मुकाबले देखना शुरू कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस्तांबुल से सीधे यहां अपने प्रशिक्षण केंद्र आयी हूं। मैं समय और एकाग्रता बर्बाद नहीं करना चाहती थी, इसलिए यहां आते ही अभ्यास करने लगी हूं। मैंने अपने माता-पिता को भी यहां आने की अनुमति नहीं दी। अब हम ओलंपिक के बाद ही मिलेंगे।’’ पहले जारी किये गये मानदंडों के अनुसार, यह कहा गया था कि अंतिम ट्रायल में शीर्ष चार में रहने वाले पहलवान एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे और इस समूह का विजेता कोटा विजेता के साथ भिड़ेगा। रीतिका का नैसर्गिक वजन 81 किग्रा है औरअंडर 23 वर्ग में देश की पहली विश्व चैम्पियन ने कहा, ‘‘हमें वजन कम करने में हमें लगभग सात दिन लगते हैं और प्रतियोगिता के बाद ठीक होने में लगभग इतना ही समय लगता है। अगर मुझे प्रक्रिया फिर से शुरू करनी है, तो यह एक बड़ी चुनौती है। हमें ट्रायल से छूट मिलनी चाहिये। रोहतक में कोच मंदीप की देखरेख में अभ्यास करने वाली इस पहलवान ने कहा, ‘‘मुझे अच्छे प्रदर्शन का पूरा भरोसा है, हालांकि अमेरिका के जिस पहलवान को मैंने अंडर-23 विश्व फाइनल में हराया था, वह भी मजबूत है। मेरा आक्रमण काफी अच्छा है और रक्षा थोड़ी कमजोर है। अगर मैं अपना आक्रामक खेल जारी रख सकी तो मैं पेरिस में पदक जीत सकती हूं।’’ विशेषज्ञों का मानना है कि कोटा विजेताओं को ट्रायल के लिए बुलाने से चोटिल होने का खतरा होगा। एक कोच ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘इस स्तर पर, जब सब कुछ दांव पर होगा, पहलवान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इससे कुछ कठिन मुकाबले हो सकते हैं और चोटें लग सकती हैं। इस स्थिति से बचना चाहिए।

प्रभासाक्षी 17 May 2024 6:29 pm

सेंट जॉन्स स्कूल की दिल्ली पब्लिक स्कूल पर रोमांचक जीत

तीसरे मैच में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 4-2 से मात दी। प्रत्यक्ष ने दो गोल किए, जबकि मारुति एफसी के लिए कुणाल और गर्व ने 1-1 गोल किया। हिमालयन एफसी के प्रिंस ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। अंडर-13 वर्ग में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 6-2 से हराया। मारुति एफसी के लिए दुरंजॉय ने चार गोल किए, जबकि सक्षम और सुखबीर ने 1-1 गोल किया।

खास खबर 17 May 2024 6:21 pm

Watch: उम्मीद है हम जल्द पाकिस्तान.. विराट कोहली वीडियो कॉल पर क्या कह गए? पाक दौरे के दिए संकेत

विराट कोहली दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली अपनी फैन फॉलोइंग के चलते भी काफी फेमस है. रिकॉर्डधारी विराट के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के हर कोने में बसे हुए हैं. उनमें से एक नाम पाकिस्तन के पर्वतारोही शररोज काशिफ के दिल में भी कोहली बसते हैं. अब काशिफ का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कोहली से वीडियो कॉल पर बातचीत करते दिख रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 5:45 pm

VIDEO : ये होती है तहजीब... गिल ने अभिषेक शर्मा की मां से मिलते ही छुए पैर, यूं मिला दुलार

शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शुभमन गिल की गुजरत टाइटंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 5:28 pm

IND vs PAK: फिर एकबार पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया, आंकड़ों से समझें क्या है वजह

IND vs PAK: फिर एकबार पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया, आंकड़ों से समझें क्या है वजह

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 4:35 pm

पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को झटका, वाडा ने भारतीय बॉक्सर को किया सस्पेंड

भारतीय महिला बॉक्सर परवीन हुड्डा को वाडा ने सस्पेंड कर दिया है. परवीन 2024 पेरिस ओलंपिक का कोटा भी गंवा सकती हैं. उनपर 18 महीने का बैन लगा दिया गया है.

न्यूज़18 17 May 2024 4:30 pm

उदयपुर की 8 साल की चेस प्लेयर का FIDE वर्ल्ड कप में चयन, देश का बढ़ाएगी मान

9 से 21 जून, 2024 तक अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी उन्हें चुना गया है. इस टूर्नामेंट में पूरे एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी शामिल होंगे.

न्यूज़18 17 May 2024 4:03 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा के पास है आज ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका 

खेल डेस्क। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास आज आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी ये दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास आईपीएल में अपने छह सौ चौके पूरे करने का मौका होगा। आज लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए 11 चौके लगाने होंगे। रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल के 256 मैचों की 251 पारियों में 6560 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा इस भारतीय टूर्नामेंट में अभी तक 589 चौके लगा चुके हैं। वहीं उन्हें इस टूर्नामेंट में 277 छक्के लगाने में भी सफलता मिली है। PC:espncricinfo अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

समाचार जगत 17 May 2024 3:40 pm

ऑस्ट्रेलिया में कथित फुटबॉल मैच फिक्सिंग में क्लब टीम का कप्तान और दो अन्य खिलाड़ी गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फुटबॉल में शुक्रवार को लीग क्लब मैकार्थर एफसी के कप्तान द्वारा दो युवा साथी खिलाड़ियों को जानबूझकर पीला कार्ड हासिल करने के लिए 10,000 |ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि देने के आरोपों के बाद तहलका मच गया। इसमें मैकार्थर एफसी के कप्तान उलीसेस डाविला तथा साथी खिलाड़ी कीरिन बाकुस और क्लेटन लुईस को मैच फिक्सिंग में कथित लिप्तता के कारण गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि जीतने के लिए सैकड़ों हजार डॉलर की राशि दी गयी। शुक्रवार को सभी तीनों खिलाड़ियों को आधिकारिक रूप से आरोपित किया गया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। डाविला 24 जून को अदालत में पेश होंगे। जांचकर्ताओं का आरोप है कि 24 नवंबर और नौ दिसंबर को खेले गये मैच के दौरान पीले कार्ड के लिए छेड़छाड़ की गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 20 अप्रैल और चार मई को मैच के दौरान भी इसी तरह के प्रयास किये गये जो सफल नहीं हो सके। फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने कहा कि उसे शुक्रवार को सुबह खिलाड़ियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी थी और वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे थे।

प्रभासाक्षी 17 May 2024 3:27 pm

RR vs KKR: KKR के खिलाफ IPL 2024 मैच से पहले केशव महाराज ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, देखें तस्वीरें

RR vs KKR: KKR के खिलाफ IPL 2024 मैच से पहले केशव महाराज ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, देखें तस्वीरें

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 2:54 pm

IPL-2024 में आखिरी मैच के बाद गिल का इमोशनल पोस्ट:लिखा- यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा; गुजरात-हैदराबाद मैच रद्द

IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL की फाइनलिस्ट और एक बार की चैंपियन गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'इस तरह के अंत की हमने उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा। मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया।' गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीहैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इसी के साथ सनराइजर्स की टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंच गई है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। दूसरी ओर, गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला है। गुजरात 14 मैचों के बाद 12 अंक तक ही पहुंच सकी है। गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ हुआ था। GT उसी मैच से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। साई सुदर्शन ने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएGT टीम का इस सीजन में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। टीम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं रहा। साई सुदर्शन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैचों में 527 रन हैं। गिल ने 12 मैचों 426 रन बनाए। बॉलिंग लिस्ट में मोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें... IPL 2024 का गणित:प्लेऑफ में पहुंची SRH, दिल्ली रेस से बाहर; आज लखनऊ को एलिमिनेट कर सकती है MI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली, वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।​​​​​​​ पूरी खबर... IPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 5 में से महज 1 मैच जीती; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11​​​​​​​ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ टीम अपने घर में 4 विकेट से जीती थी।​​​​​​​ पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 May 2024 1:58 pm

IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई बनाम लखनऊ, रोहित पिछली 6 पारियों में नाकाम, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी

IPL 2024, MI vs LSG:मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं. इनमें से 4 मैच में लखनऊ और महज 1 मैच में मुंबई को जीत मिली है. KKR से 98 रन से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स ने 19 रन से हराया.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 1:51 pm

पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का ऐलान:शरत और मनिका छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे; जी साथियान रिजर्व खिलाड़ी

कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम की घोषणा की। जी साथियान को छह सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। साथियान को मेंस टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। भारतीय खिलाड़ी पेरिस में सिंगल्स और टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे। विमेंस टीम के लिए अयहिका मुखर्जी रिजर्व खिलाड़ी होंगी। पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम मेंस टीम : शरथ कमल, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर।रिजर्व : जी साथियान। विमेंस टीम : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामथ।रिजर्व : अयहिका मुखर्जी। मेंस सिंगल्स : शरथ कमल, हरमीत देसाई।विमेंस सिंगल्स : मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला। पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से होगा शुरूपेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना है। भारत को टोक्यो में पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल मिला था। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत के लिए ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार मेडल जीता था। ओलिंपिक में टेक्नोलॉजी का इस्तेमालपेरिस ओलिंपिक में केवल ढाई महीने का समय बचा है। इस बार इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी खेलों की सुरक्षा से लेकर मनोरंजन तक में AI का इस्तेमाल करेगी। इसके तहत खिलाड़ियों के परिवार के भावों को मॉनिटर किया जाएगा। वहीं, रियल टाइम एनालिसिस से जज की मदद की जाएगी। 1924 में पेरिस में हुए ओलिंपिक की तस्वीरों को रंगीन करने की योजना भी है। पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना है। पूरी खबर... स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें... IPL 2024 का गणित:प्लेऑफ में पहुंची SRH, दिल्ली रेस से बाहर; आज लखनऊ को एलिमिनेट कर सकती है MI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली, वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।​​​​​​​ पूरी खबर... IPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 5 में से महज 1 मैच जीती; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11​​​​​​​ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ टीम अपने घर में 74 विकेट से जीती था।​​​​​​​ पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 May 2024 1:10 pm

T20 World Cup 2024: आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल किया जारी, भारत का मैच होगा इस टीम के साथ

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप आगाज 2 जून से होने जा रहा हैं और इसके लिए कई देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही विश्वकप के लिए टीमें वॉर्म-अप मैच भी खेलेंगी और इसकों लेकर भी घोषणा हो चुकी है। आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें टीम इंडिया का बांग्लादेश से सामना होगा। इसके साथ ही आपको बता दें की पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो वॉर्म-अप मुकाबलों का आगाज 27 मई से होगा। इसका पहला मैच कनाडा और नेपाल के बीच है, वहीं टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। बता दें की पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 22 मई से 30 मई तक खेली जाएगी। वहीं वॉर्मअप मैच 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म-अप मैच शेड्यूल - सोमवार 27 मई कनाडा बनाम नेपाल ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी नामीबिया बनाम युगांडा मंगलवार 28 मई श्रीलंका बनाम नीदरलैंड बांग्लादेश बनाम यूएसए ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया बुधवार 29 मई दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड अफगानिस्तान बनाम ओमान गुरुवार 30 मई नेपाल बनाम यूएसए स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, नीदरलैंड बनाम कनाडा नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार 31 मई आयरलैंड बनाम श्रीलंका स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान शनिवार 1 जून बांग्लादेश बनाम भारत pc- kashmirobserver.net

राजस्थान खबरे 17 May 2024 12:47 pm

Virat Kohli: 'लॉजिकल नहीं...’, ब्रायन लारा ने बता दी वजह क्यों कोहली नहीं तोड़ सकते सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

Virat Kohli: 'लॉजिकल नहीं...’, ब्रायन लारा ने बता दी वजह क्यों कोहली नहीं तोड़ सकते सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 12:40 pm

Video: मैच धुलने के बाद विलियमसन के गले लगीं काव्या मारन, जमकर वायरल हो रहा रिएक्शन

Kane Williamson and Kavya Maran: मैच धुलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की मालकिन काव्या मारन अपने पुराने कप्तान केन विलियमसन के गले मिलीं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. केन विलियमसन मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 12:15 pm

IPL 2024 में सुपर फ्लॉप साबित हुए ये 3 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए बने सिरदर्द

3 Players Flop Performances: IPL 2024 में अभी तक 66 मैच पूरे हो चुके हैं. 3 टीमों ने IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 11:03 am

IPL में पहली बार क्यू कॉलर पहन कर उतरा बैटर:यह गैजेट सिर पर लगने वाली चोट से बचाता है; रग्बी-फुटबॉल में इस्तेमाल हो रहा

IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलेर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन उनकी गर्दन पर लगे गैजेट ने स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर टीवी पर दर्शकों तक सबको आकर्षित किया। दरअसल, टॉम ने क्यू कॉलर नाम का डिवाइस पहन रखा था। क्यू कॉलर खिलाड़ियों को सिर पर लगने वाली चोट से बचाता है और उसके असर को कम करता है। आइए जानते हैं कि क्यू कॉलर क्या होता है...वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी हैक्यू कॉलर डिवाइस क्या है। कैसे काम करती है?यह गर्दन में पहनने वाली डिवाइस है। यह गर्दन में एक निश्चित नस को दबाती है। इससे सिर में खून का फ्लो बढ़ता है और वो खून सिर में ही बना रहता है। इसमें खून एक प्रकार की एक्स्ट्रा प्रोटेक्टिव लेयर का काम करता है, जिससे सिर पर लगने वाली चोट का असर कम होता है।क्यू कॉलर का आइडिया कैसे आया?अमेरिका के डॉ. डेविड स्मिथ (इंटरनल मेडिसिन) को कठफोड़वा (वुडपेकर) को देखकर क्यू कॉलर का आइडिया आया। वुडपेकर जब अपनी चोंच से पेड़ के तने में छेद करता है, तब उसकी गर्दन प्राकृतिक रूप से सिकुड़ जाती है। इससे पूरे खून का फ्लो गर्दन में रुक जाता है। इससे वुडपेकर की चोंच पर लग रहा झटका सिर पर नहीं पहुंचता। इसे देखकर ही डॉक्टर स्मिथ ने क्यू कॉलर को डिजाइन किया। क्यू कॉलर खेल के अन्य हेलमेट से कैसे अलग है?किसी अन्य खेल के परंपरागत हेलमेट सिर को चोट से बचाने पर काम करते हैं। वहीं, क्यू कॉलर डिवाइस सिर पर लगने वाली चोट के असर को कम करने पर केंद्रित होता है। डॉक्टर्स का क्यू कॉलर को लेकर क्या कहना है?मनोचिकित्सा की प्रो. मार्था शेनटन और फिजियोलॉजी के प्रो. जेम्स स्मोलिगा का मानना है कि क्यू कॉलर की रिसर्च पूरी तरह से दावों पर खरी नहीं उतरती। जेम्स मानते हैं कि क्यू कॉलर के अप्रमाणित दावों की वजह से खिलाड़ी सिर को बचाने की जगह ज्यादा रिस्क लेकर खेलेंगे, जिससे कन्कशन (सिर की इंजरी) के खतरे बढ़ सकते हैं। डॉक्टर्स के विरोध के बावजूद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने डिवाइस को मेडिकल डिवाइस के रूप में मान्यता दी है। किन खेलों में क्यू कॉलर का इस्तेमाल हो रहा है?दुनियाभर में रग्बी, अमेरिकन फुटबॉल (एनएफएल), वहां के कॉलेज स्पोर्ट्स और यूरोपियन फुटबॉल में क्यू कॉलर का इस्तेमाल बहुत हो रहा है। क्यू कॉलर को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे न्यूरॉन्स और एक्सॉन को पहुंचने वाला खतरा 83% कम हो जाता है।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 10:46 am

IPL 2024 : RCB के होम ग्राउंड में फैन को मिला खराब खाना, दर्ज हुई FIR, नया विवाद आया सामने

IPL 2024 : RCB के होम ग्राउंड में फैन को मिला खराब खाना, दर्ज हुई FIR, नया विवाद आया सामने

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 10:40 am

IPL 2024: RCB vs CSK मैच से पहले सामने आई बुरी खबर, विराट कोहली के फैंस को लग सकता है बड़ा झटका

IPL 2024, RCB vs CSK:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2024 का महामुकाबला कल यानी शनिवार शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच एक नॉकआउट मुकाबले की तरह होगा जिसकी अहमियत बहुत ज्यादा है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 9:34 am

IPL 2024 Playoffs आखिरी कैसे प्लेऑफ का टिकट कटा पाएगी आरसीबी, यहां समझिए पूरा समीकरण

IPL 2024 Playoffs आखिरी कैसे प्लेऑफ का टिकट कटा पाएगी आरसीबी, यहां समझिए पूरा समीकरण

समाचार नामा 17 May 2024 8:53 am

SRH vs GT: आख़िरकार Sunrisers Hyderabad ने अपने ऊपर लगवाया 'Q' का ठप्‍पा, 'ऑरेंज आर्मी' ने 4 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

SRH vs GT: आख़िरकार Sunrisers Hyderabad ने अपने ऊपर लगवाया 'Q' का ठप्‍पा, 'ऑरेंज आर्मी' ने 4 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 8:52 am

IPL 2024: प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद, इसका मिला फायदा

खेल डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद भी अब इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ गुरुवार को खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढऩे के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा हुआ है। ये हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। इससे दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। इससे पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। अब इस टीम के पास अन्तिम दो टीमों में प्रवेश करने मौका होगा। वहीं इस परिणाम से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच के परिणाम से होगा। इन दोनों में कोई एक टीम प्लेऑफ में प्रवेश करेगी। PC:espncricinfo अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

समाचार जगत 17 May 2024 8:37 am

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच का शेड्यूल जारी:एक वार्म-अप मैच खेलेगा भारत; पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नहीं खेलेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले केवल एक वार्म-अप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ USA में खेलेगी। वार्म-अप मैच में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड नहीं खेलेंगेवर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 20 टीमों में से 17 टीमें ही वार्म- अप मैच में हिस्सा लेंगी। वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं होंगी। तीन शहरों में खेले जाएंगे वार्म-अप मैचवार्म-अप के 16 मैच 27 मई से 1 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज के ट्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे। टीमें स्कॉयड के सभी खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती हैंप्रैक्टिस मैच 20 ओवर के होंगे और इन्हें इंटरनेशनल टी-20 का दर्जा नहीं मिलेगा। जिससे टीमें स्कॉयड में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकेंगी। दो बैच में रवाना होगी टीम इंडियाटीम इंडिया वर्ल्डकप के लिए दो बैच में रवाना होगी। टीम की रवानगी में भी बदलाव हुआ है। टीम इंडिया का पहला बैच पहले IPL लीग स्टेज के खत्म होने के तुरंत बाद 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था। लेकिन, अब पता चला है कि टीम 25 और 26 मई को दो बैचों में रवाना होगी। 26 मई को IPL फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद की तारीख में रवाना होंगे। पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी टीम इंडियाटीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 8:06 am

टीम इंडिया का वो दिग्गज... जिसने सूखी बाजू को बनाया हथियार, बनाए धांसू कीर्तिमान

भगवत चंद्रशेखर भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी (चंद्रा, बेदी, प्रसन्ना, वेंकटराघवन) का हिस्सा रहे. चंद्रशेखर ने भारत के लिए 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट मैचोंमें उन्होंने 29.74 की औसत से 242 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 16 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए.

आज तक 17 May 2024 8:00 am

लेफ्ट इज राइट…टी20 WC में भारत के लिए खूब चमके हैंं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बॉलिंग-बैटिंग, दोनों ही में दाएं हाथ के प्‍लेयर्स की तुलना में बाएं हाथ के प्‍लेयर्स ने खुद को बेहतर साबित किया है. गौतम गंभीर,आरपी सिंह,आशीष नेहरा, युवराज, सुरेश रैना और अर्शदीप जैसे लेफ्ट हैंडर टीम इंडिया के स्‍टार परफॉर्मर रहे हैं. दाएं हाथ के बैटर विराट कोहली इस मामले में अपवाद हैं.

न्यूज़18 17 May 2024 7:51 am

T20 World Cup में ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र! भारत को जिता सकते हैं ट्रॉफी

T20 World Cup 2024:टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 7:43 am

IPL 2024: कप्तानी पर दबाव, टीम Playoffs से बाहर होने के करीब, केएल राहुल पर आया LSG का बड़ा बयान

KL Rahul Captaincy: केएल राहुल अपने स्ट्राइक रेट की वजह से चर्चा में रहे हैं और वह 13 मैचों में तीन अर्धशतक से 136.36 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन में 465 रन बनाकर सातवें सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 6:55 am

IPL 2024 Playoff Scenarios: RCB को कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? ये रहा पूरा समीकरण

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबला गुरुवार को एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इसी के साथ ही IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 6:27 am

IPL में टॉप-2 की जंग शुरू... चौथी टीम के लिए धोनी-कोहली में टक्कर, देखें पूरा गणित

आईपीएल के 17वें सीजन में हैदराबाद-गुजरात मैच बारिश से धुलने के बाद प्लेऑफ का समीकरण पूरी तरह बदल गया है. अब तक 3 टीमों ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. ये टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं. अब चौथी टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीमों के बीच महामुकाबला होना है. आइए जानते हैं पूरा समीकरण...

आज तक 17 May 2024 6:00 am

MI बनाम LSG फैंटेसी-11:केएल राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर, तिलक वर्मा को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक को लिया जा सकता है। बैटर बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और निकोलस पूरन को लिया जा सकता है। ऑलराउंडर ऑलराउंडर्स में मार्कस स्टोयनिस और हार्दिक पंड्या को लिया जा सकता है। बॉलरबॉलर्स में जसप्रीत बुमराह, जेराल्ड कूट्जी और नवीन उल हक को लिया जा सकता है। कप्तान किसे चुने तिलक वर्मा या सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकते है। दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान चुन सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 5:30 am

IPL में आज मुंबई vs लखनऊ:LSG के खिलाफ MI 4 में से महज 1 मैच जीती; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ टीम अपने घर में 74 विकेट से जीती था। MI पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं LSG के लिए अभी भी थोड़ी सी उम्मीद बाकी है, जिसमें उन्हें आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ दूसरे के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा।मुंबई के 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पर है। दूसरी ओर लखनऊ के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम टेबल में 7वें नंबर पर है। हेड टु हेड में मुंबई पर लखनऊ हावीमुंबई और लखनऊ के बीच अब तक 5 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 लखनऊ और महज 1 मुंबई ने जीता। वहीं, दोनों टीमें वानखेड़े में एक बार भिड़ीं हैं, जिसमें 36 रन से लखनऊ को जीत मिली। तिलक वर्मा मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएमुंबई की टीम इस पूरे सीजन लए में दिखी ही नहीं। तिलक वर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैच में 416 रन बनाए हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वह इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर पर्पल कैप फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल पर्पल कैप पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (22 विकेट) के पास है, बुमराह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर LSG के कप्तान केएल राहुल बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 465 रन बनाए हैं। नवीन उल हक 12 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नवीन के बाद यश ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं। पिच रिपोर्टवानखेड़े की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां अब तक IPL के 115 मैच खेले गए हैं। 53 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 62 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वेदर कंडीशनमुंबई में शुक्रवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है, लेकिन दोपहर में तूफान की आशंका है। तापमान 37 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह।इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा।लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : आयुष बडोनी।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 5:04 am

CSK vs RR: राजस्थान की हैट्रिक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, आईपीएल प्लेऑफ को लेकर कह दी बड़ी बात

CSK vs RR: राजस्थान की हैट्रिक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, आईपीएल प्लेऑफ को लेकर कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 11:55 pm

WATCH: RCB vs CSK नॉकऑउट मैच में बॉलिंग करेंगे धोनी? प्रैक्टिस करते आए नजर, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 मई को आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए एक तरह से यह नॉकआउट मुकाबला ही है. इससे पहले धोनी को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया.

ज़ी न्यूज़ 16 May 2024 11:51 pm

Team India: T20 कप से पहले सिर्फ एक ही प्रैक्टिस मैच खेल पाएगी रोहित की सेना, इस टीम से मुकाबला!

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की एक ही प्रैक्टिस मैच खेलने की संभावना है. भारतीय टीम इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी.

ज़ी न्यूज़ 16 May 2024 11:10 pm

SRH vs GT: हैदराबाद की चमकी किस्मत, बिना खेले मिला प्लेऑफ का टिकट, RCB vs CSK मैच पर गहरा असर

SRH vs GT: प्लेऑफ की रेस में हैदराबाद की तकदीर मुस्कुरा चुकी है. 13वें मुकाबले में गुजरात को टक्कर देने उतरी पैट कमिंस की टीम को बिना खेले ही प्लेऑफ का टिकट मिल गया है. घनघोर बारिश के चलते एक तरफ हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, तो दूसरी तरफ दो टीमों का प्लेऑफ से पत्ता कट गया है.

ज़ी न्यूज़ 16 May 2024 10:34 pm

जिसके ऊपर था T20 World Cup जिताने का दारोमदार, वहीं हो गया चोटिल, IPL से भी बाहर

जिसके ऊपर था T20 World Cup जिताने का दारोमदार, वहीं हो गया चोटिल, IPL से भी बाहर

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 8:50 pm

Thailand Open: एक और खिताब की ओर बढ़ी सात्विक-चिराग की जोड़ी, थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री

सात्विक-चिराग की वर्ल्ड नंबर-3 पुरुष डबल्स बैडमिंटन जोड़ी ने एक और खिताब नाम करने की और कदम बढ़ा दिए हैं. इस जोड़ी ने थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

ज़ी न्यूज़ 16 May 2024 8:44 pm

खून में था क्रिकेट, फिर क्यों सपने से दूर रह गए फर्राटा किंग उसेन बोल्ट? खुद बताई पूरी कहानी

उसेन बोल्ट, वह एथलीट जिससे दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ है. जमैका के बोल्ट ने ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. रनिंग के फर्राटा किंग बोल्ट बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन यह सपना उनका पूरा नहीं हो सका. बोल्ट का पसंदीदा फॉर्मेट टी20 है. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है.

ज़ी न्यूज़ 16 May 2024 8:43 pm

साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ एक ब्लैक खिलाड़ी, CSA का हो रहा विरोध

साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ एक ब्लैक खिलाड़ी, CSA का हो रहा विरोध

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 8:40 pm

IPL 2024: बेंगलुरु ने लगातार 5 मैच जीत प्लेऑफ की रेस को बनाया दिलचस्प, दिल्ली-चेन्नई की टेंशन बढ़ी; ये है पूरा गणित

IPL 2024: बेंगलुरु ने लगातार 5 मैच जीत प्लेऑफ की रेस को बनाया दिलचस्प, दिल्ली-चेन्नई की टेंशन बढ़ी; ये है पूरा गणित

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 8:30 pm

T20 WC: टी20 विश्व कप से पहले नेपाल को मिली बड़ी खुशखबरी, लड़की के दुष्कर्म मामले में बरी हुए पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने

T20 WC: टी20 विश्व कप से पहले नेपाल को मिली बड़ी खुशखबरी, लड़की के दुष्कर्म मामले में बरी हुए पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 8:20 pm

मैनू विदा करो...' गाने के साथ विस्फोटक बैटर ने छोड़ा IPL, शतक ठोक मचाई थी सनसनी, RCB के मुंह से छीनी जीत

मैनू विदा करो...' गाने के साथ विस्फोटक बैटर ने छोड़ा IPL, शतक ठोक मचाई थी सनसनी, RCB के मुंह से छीनी जीत

स्पोर्ट्स नामा 16 May 2024 8:20 pm