टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जमकर छूटा रोमांच:रघु सिन्हा ITF मास्टर्स-400 में महिला खिलाड़ियों के साथ विदेशी प्लेयर्स ने भी दिखाई तकनीक

रघु सिन्हा ITF मास्टर्स 400 टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन जयपुर क्लब के आठ क्ले कोर्ट पर रोमांच अपने चरम पर रहा। आज से शुरू हुए महिलाओं के सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में देश-विदेश की वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उतरीं और अपने शानदार खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पुरुष वर्ग में भी क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों ने टूर्नामेंट में जोश और प्रतिस्पर्धा का नया स्तर स्थापित किया। महिलाओं की सिंगल्स कैटेगरी में आज के मुकाबले बेहद दमदार रहे। प्रथम वरीयता प्राप्त एलिस जॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी स्मिता रानी जैन को 6–1, 6–1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रानी कौर मारवा ने संजना जैन को 6–3, 6–0 से परास्त किया, जबकि अरेना चटर्जी ने निमिषा जैन को 6–2, 6–1 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। दिन के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिरजा ऐरवाडेकर ने कबीना चेतना के खिलाफ कड़े संघर्ष में 7–6, 4–6, 14–12 से जीत दर्ज की। यह मैच आज के खेल का हाइलाइट रहा। महिला 45 प्लस श्रेणी में आज दो खिलाड़ियों ने अपने दबदबे के साथ जीत दर्ज की।विभा चौधरी ने पवित्र शाह त्रिवेदी को एकतरफा मुकाबले में 6–0, 6–0 से हराया। बबीता मोहन ने सुनो मनी बरकत्व को 6–1, 6–3 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्ले कोर्ट पर छायी फुर्ती, रणनीति और कौशल महिलाओं के डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मैचों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों ने शानदार फुर्ती और तालमेल का परिचय दिया, जिससे दर्शक लगातार तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।तेज रैलियों, सॉलिड बेसलाइन गेम और बेहतरीन नेट प्ले के कारण मुकाबले बेहद रोमांचक बन पड़े। क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त टक्कर पुरुष एकल 70 प्लस वर्ग में जॉर्ज थॉमस (भारत) ने अत्यंत प्रभावशाली खेल दिखाते हुए कोजी इजावा (जापान) को 6–0, 6–1 से हराया। डॉ. एसजेएस रंधावा ने राजेंद्र राठौड़ को 6–2, 6–4 से मात दी। पुरुष एकल 65 प्लस वर्ग में मेहरप्रकाश कोदुरी ने शानदार नियंत्रण और सटीकता के साथ राकेश कोहली को 6–2, 6–2 से पराजित किया। पुरुष एकल 50 प्लस श्रेणी में शीर्ष वरीयता प्राप्त जगदीश तंवर ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शलभ सिंहपुरिया को 6–2, 6–0 से हराया। योगेश कोहली ने पूर्व विजेता अवनीश रस्तोगी को कड़े मुकाबले में 7–5, 6–3 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पुरुष युगल 70 प्लस श्रेणी में महेंद्र कक्कड़–राजेंद्र राठौड़ की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए जगत सिंह राठौड़–सीताराम स्वामी को 6–3, 6–0 से मात दी। पुरुष युगल 60 प्लस श्रेणी में रोमांचक मुकाबले में दीपांकर चक्रवर्ती–ललित शर्मा ने मजबूत जोड़ी गुरुमुख दास रामचंदानी–अनिल सचदेवा को 7–5, 6–4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दैनिक भास्कर 12 Dec 2025 6:22 pm

सुरेश बाजोरिया ने इंडिया नंबर–2 को हराकर किया बड़ा उलटफेर:रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स-400 टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए रोमांच खेल

रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स 400 टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन जयपुर क्लब और जय क्लब के 8 क्ले कोर्ट पर रोमांच अपने चरम पर रहा। विभिन्न आयु वर्गों के सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार रफ्तार, स्टैमिना और रणनीति का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय टेनिस का भरपूर आनंद मिला। 75+ कैटेगरी में जयपुर के सुरेश बाजोरिया ने इंडिया नंबर–2 दर्शन लाल मारिया को रोमांचक मुकाबले में 6–3, 5–7, 10–3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनकी यह जीत टूर्नामेंट का अब तक का सबसे चौंकाने वाला और चर्चित परिणाम बनी हुई है। मैच के दौरान बाजोरिया ने बेहतरीन फिटनेस और सटीक शॉट्स का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। अन्य प्रमुख मुकाबले और नतीजे दिन भर खेले गए मैचों में देश–विदेश से आए अनुभवी खिलाड़ियों का जुनून और प्रतिस्पर्धा का उत्साह देखने लायक रहा। दर्शकों ने भी हर उत्कृष्ट रैली और कठिन शॉट पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

दैनिक भास्कर 11 Dec 2025 7:36 pm

MJRP यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन ओलिंपिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट का ड्रॉ निकाला

जयपुर | भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के तत्वावधान में महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (एमजेआरपी) में होने वाले वेस्ट जोन ओलिंपिक स्पर्धाएं टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ निकाला गया। सोडाला स्थित एमजेआरपीयू परिसर में मुख्य रेफरी राजकमल शर्मा और विश्वविद्यालय चेयरमैन निर्मल पंवार की मौजूदगी में स्टाफ व टूर्नामेंट कोचों के समक्ष विभिन्न राउंड के मुकाबलों के लिए टीमों का निर्धारण किया गया। यह प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर तक अचरोल स्थित एमजेआरपी विवि के खेल परिसर में होगी। इसमें करीब 100 टीमें भाग लेंगी। चेयरमैन निर्मल पंवार ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am