डिजिटल समाचार स्रोत

RCB ही नहीं.. सबसे महंगी टीमों में नंबर-1 बनने को तैयार ये टीम, अरब-डॉलर की कीमत में होगी गिनती

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी की बिक्री के चर्चे चारों तरफ हैं. लेकिन एक शोर राजस्थान रॉयल्स का भी उठ चुका है. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बनने को तैयार है. इस फ्रेंचाइजी को हाल ही में बिक्री के लिए रखे जाने के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिले हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:47 pm

महीनों का इंतजार पूरा... आखिरकार 'बिग थ्री' के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली जीत, बना भारत का सबसे बड़ा 'दुश्मन'

India vs New Zealand:विशाखापत्तनम में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 215 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में 165 रन ही बना सकी. टीम इंडिया इस हार के बावजूद सीरीज में 3-1 से आगे है. उसने पहले ही इसे जीत लिया है और पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:44 pm

'हमें उन विचारों पर...',क्या गौतम गंभीर को बर्खास्त किया जाएगा? बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी

गौतम गंभीर के लीडरशिप में भारतीय टीम के कोच के रूप में भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनके बाद से टीम का टेस्ट और वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनका बयान सामने आया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:43 pm

IND vs NZ: ये हार नहीं एक्सपेरीमेंट है.. सूर्या ने मैच के बाद खोला बड़ा राज, बोले- हमने जानबूझकर..

IND vs NZ 4th T20I: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त के साथ मैदान में उतरी थी. घर में दूसरी सबसे बड़ी टी20 हार के चर्चे शुरू हुए ही थे कि सूर्यकुमार यादव ने इनपर विराम लगा दिया. उन्होंने मैच के बाद इस मैच में हुए एक्सपेरीमेंट का खुलासा किया.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:29 pm

विराट, रोहित के बाद धोनी का साथ... कुछ ही महीनों में पूरा हो जाएगा युवा स्टार का सपना, टीम इंडिया में वापसी को बेताब

IPL 2026 Sarfaraz Khan:भारत के युवा खिलाड़ी के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक के साथ खेलने का सपना देखते हैं. हालिया वर्षों में ऐसा अवसर बहुत ही कम खिलाड़ियों को मिला है जिन्होंने तीनों दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया हो.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:23 pm

रूट का ऐतिहासिक प्रहार, लारा का महारिकॉर्ड ध्वस्त, ऐसा करने वाले इकलौते इंग्लिश प्लेयर

क्रिकेट जगत में एक से एक बढ़कर एक ऐतिहासिक खिलाड़ी हुए हैं. कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने इस खेल में अपने नाम पर कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर है.बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं रूट के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में, रूट ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:23 pm

दुबे के तूफान में उड़े कीवी गेंदबाज, पांड्या का रिकॉर्ड चकनाचूर, T20I में भारत का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले मैट हेनरी की पहली गेंद पर कैच दे बैठे.दुबे ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए महज 15 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ पचासा ठोककर इतिहास रच दिया

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:04 pm

सैमसन एक और मौका गंवाया... Vizag में भी नहीं चला संजू का बल्ला, सूर्या-गंभीर को दे दी टेंशन

Sanju Samson India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच मेंएक समय सैमसन लगभग 200 के स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे थे और उन्होंने जैकब डफी की गेंद पर एक शानदार छक्का भी लगाया. हालांकि, जब सैंटनर बॉलिंग करने आए तो सैमसन अपनी लय नहीं पकड़ पाए और एक फ्लाइटेड गेंद पर आउट हो गए.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:03 pm

एक तरफ पाकिस्तान की बॉयकॉट वाली गीदड़भभकी... दूसरी तरफ कोलंबो का टिकट कंफर्म, टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बॉयकॉट के बाद भी गुत्थी सुलझती नहीं दिख रही है. पाकिस्तान ने भी मेगा इवेंट से हटने की गीदड़भभकी दिखाई. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सोमवार को कोलंबो के लिए रवाना होगा. तब तक देश के क्रिकेट प्रमुख टी20 वर्ल्ड कप में टीम की भागीदारी की घोषणा कर देंगे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:56 pm

ISL 2026: चेन्नईयिन एफसी में दिग्गज अल्बर्टो नोगुएरा की एंट्री, इंडियन सुपर लीग में 3 क्लबों का रहे हैं हिस्सा

Chennaiyin FC Indian Super League:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन से पहले चेन्नईयिन एफसी ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा के साथ करार पूरा कर लिया है. मैड्रिड में जन्मे इस प्लेमेकर ने सीजन के आखिर तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:41 pm

IND vs NZ: हार के बीच शिवम दुबे ने मचाया हाहाकार... क्लीन स्वीप से बचा न्यूजीलैंड, टिम शेफर्ट ने बजाया टीम इंडिया का बैंड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने लाज बचा ली है. कीवी टीम ने चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया को मात देकर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया. भारत को 50 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारत के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप रहे जबकि शिवम दुबे ने मैच में जान डाली. लेकिन एक रन आउट ने बाजी पलट दी.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:39 pm

अभिषेक शर्मा के बल्ले ने दिया धोखा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-केएल राहुल और संजू सैमसन के लिस्ट में नाम दर्ज

India vs New Zealand Abhishek Sharma:गुवाहाटी में पिछले मैच में संजू सैमसन के गोल्डन डक के बाद अभिषेक ने इस सीरीज में पहली बार स्ट्राइक ली और मैट हेनरी का सामना किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑफ-साइड बाउंड्री के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं लगी और बैकवर्ड पॉइंट पर डेवोन कॉन्वे के हाथों में चली गई.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:22 pm

स्कूल क्रिकेट के रिकॉर्डधारी, इंटरनेशनल में नहीं चल पाई दादागीरी, सचिन के जिगरी को खा रही बीमारी

विनोद कांबली, वो नाम जो सचिन तेंदुलकर के इर्द-गिर्द रहता है. भारतीय क्रिकेट में विनोद कांबली का नाम एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में लिया जाता है जिन्हें भरपूर मौका मिला, लेकिन फेर रहे. स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्डधारी थे और इंटरनेशनल में दादागीरी नहीं चल पाई. उनके साथी सचिन तेंदुलकर का ग्राफ हमेशा आसमान छूता नजर आया.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:13 pm

49 बॉल में शतक! न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, कीवी ओपनर्स ने मचाया गदर

India vs New Zealand 4th T20I:न्यूजीलैंड ने ने महज 8.1 ओवरों में 100 रन पूरे किए. यह भारत में टीम इंडिया के खिलाफ किसी देश का सबसे तेज 'शतक' है. यह न्यूजीलैंड का भारत के विरुद्ध सबसे तेज शतक भी है. इसके साथ यह भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में किसी टीम का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:42 pm

भारत के लिए T20I की 1 पारी में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी, रिंकू सिंह ने की रहाणे की बराबरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. जवाब में कीवी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है.टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज के मैच शानदार फील्डिंग करते हुए 1 पारी में 4 कैच लपकने का कारनामा कर दिखाया. इसी के साथ रिंकू ने टीम इंडिया के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:27 pm

हार्दिक या शिवम... रेंज हिटिंग में कौन रहा बेस्ट? दूसरे टियर के छक्के के बाद दुबे ने दिया रिएक्शन

IND vs NZ टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. दोनों प्रैक्टिस के दौरान रेंज हिटिंग करते नजर आए थे. अब कौन जीता और हारा के सवाल का जवाब दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले दिया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:10 pm

Australian Open: अमांडा अनिसिमोवा का सपना टूटा... जेसिका पेगुला का कमाल, पहली बार किया ये कारनामा

Australian Open 2026:जेसिका पेगुला ने अमांडा अनिसिमोवा को 6-2, 7-6(1) से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही हैं.दुनिया की नंबर 6 खिलाड़ी पेगुला ने 1 घंटे 35 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और दमदार जीत हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 8:57 pm

चेतेश्वर पुजारा की किस्मत खराब... टी20 में शतक से चूके, 165 की स्ट्राइक रेट से जमकर कूटे रन

Cheteshwar Pujara:पुजारा गोवा में वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग 2026 के मैच में खेलने उतरे. उन्होंने गुरुग्राम थंडर्स के लिए दुबई रॉयल्स के खिलाफ 99 रनों की जोरदार पारी खेली. 60 गेंदों की पारी में पुजारा के बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला.उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:45 pm

आयुष बदोनी की टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमकी किस्मत.. रणजी ट्रॉफी में अब नहीं आएंगे नजर, कौन करेगा रिप्लेस?

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में दो हफ्तों से भी कम समय बाकी है. इससे पहले युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी की किस्मत चमक गई. उन्हें टी20 विश्व कप के दो अभ्यास मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया. जिसके चलते अब वह रणजी ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:19 pm

Australian Open: बेन शेल्टन को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे यानिक सिनर, अब नोवाक जोकोविच से होगा ब्लॉकबस्टर मैच

Australian OpenJannik Sinner vs Ben Shelton:सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 19 मैच जीत चुके हैं. वह सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने महान खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. सिनर से आगे इस मामले में नोवाक जोकोविच (33), आंद्रे अगासी (26), और इवान लेंडल (20) हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:08 pm

इस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज, क्या तोड़ेगा अश्विन का महारिकॉर्ड?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया. सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 53 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट . रूट अपनी दमदार पारी की बदौलत अश्विन के महारिकॉर्ड को तोड़ने के कागार पर हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 5:41 pm

वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम:3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी; कमिंस, मैक्सवेल और हेजलवुड नहीं खेल रहे

मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को लाहौर पहुंच गई। जहां वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज ऐसे समय में खेली जा रही है। जब 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने पर संशय है। कंगारुओं के लिए यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है। इसे पाकिस्तान की तैयारियों के फाइनल स्टेज के रूप में देखा जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम को सरकार की मंजूरी का इंतजार?पाकिस्तानी टीम को भारत और श्रीलंका में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है। देखना यह है कि क्या पाकिस्तानी सरकार अपनी टीम को वर्ल्डकप खेलने की अनुमति देती है या नहीं? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ बैठक के बाद कहा था कि सभी विकल्प खुले हैं और फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा। ICC ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटायाबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की अंतरिम सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर दिया था। पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर प्लेयर नहीं खेल रहेऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस समेत अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना लाहौर पहुंची है। वर्ल्ड कप से पहले चोटों से उबरने के लिए कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस को पाकिस्तान दौरे से बाहर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2022 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:07 pm

दिग्गज ने अचानक संन्यास से वापस लिया नाम... घरेलू क्रिकेट में मारा यू टर्न, कहा- मैं अपने अनुभव का फायदा..

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े नाम हैं जो संन्यास को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ खिलाड़ियों का संन्यास पत्थर की लकीर तो कुछ संन्यास से अपना नाम वापस ले लेते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 4:14 pm

ICC Rankings: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव को रैंकिंग का बूस्टर, डायरेक्ट टॉप-10 में मारी एंट्री

ICC Rankings Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव नेन्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 में जोरदार बल्लेबाजी की. इसका फायदा उन्हें आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में हुआ है. उन्हें पांच स्थानों का फायदा हुआ और वह सीधे टॉप-10 में आ गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 3:40 pm

अभिषेक शर्मा लगातार 6 महीने से टी-20 टॉप बैटर:कप्तान सूर्या की एक महीने बाद टॉप-10 में वापसी, ऑलराउंडर्स में हार्दिक तीसरे नंबर पर

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ICC की रैंकिंग में लगातार छह महीने से नंबर वन बैटर बने हुए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में 929 अंकों के साथ वह नंबर वन पर हैं। अभिषेक पहली बार 30 जुलाई 2025 को नंबर–1 बैटर बने थे। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में 84 और तीसरे 68* रन की पारी खेली थी। वहीं, टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉप-10 में जगह बना ली है। इस हफ्ते उन्हें पांच स्थान का फायदा मिला है। वह 717 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्या दिसंबर पर टॉप–10 से बाहर हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पिछले दो मैचों में सूर्या ने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे और दोनों मैच में नाबाद रहे। भारत के तिलक वर्मा 781 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह को चार स्थान का फायदाटी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक 10 दिन पहले यह भारत के लिए सकारात्मक संकेत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, जिससे टीम इंडिया को बड़ा मनोबल मिला है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है। तीसरे टी-20 मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद बुमराह अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती पहले दो मैचों में कुल तीन विकेट लेकर रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक एक स्थान ऊपर आएटी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। हार्दिक पांड्या एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि शिवम दुबे ने छह पायदान की बढ़त के साथ 11वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा टॉप पर बरकरार हैं। ---------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने विशाखापट्टनम में 4 में से 3 मुकाबले जीते भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। पूरी खबर…

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 3:25 pm

ग्रीम स्मिथ ने ब्रेविस की तारीफ की:बोले- उनके जैसे खिलाड़ी मैच पलट सकते हैं; ब्रेविस SA20 फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने SA20 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ की। साथ ही उनका कहना है कि यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को बेहतरीन तैयारी दे चुका है। लीग के कमिश्नर स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ब्रेविस की इस सीजन की शुरुआत खास नहीं रही थी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और मुश्किल हालात में जोरदार वापसी की। खासकर प्लेऑफ के मुकाबलों में ब्रेविस टीम के लिए मैच विनर साबित हुए और फाइनल तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही। टी-20 वर्ल्ड क से पहले बेहतर तैयारी हुई43 साल के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, तैयारी के लिहाज से देखें तो मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है। ब्रेविस-डिकॉक मैच का रुख पलट सकते हैंउन्होंने आगे कहा, टी-20 फॉर्मेट में मैच विनर खिलाड़ियों की भूमिका बेहद अहम होती है। आपको गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने वाले खिलाड़ी चाहिए। साउथ अफ्रीका के पास ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। ब्रेविस फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ीडेवाल्ड ब्रेविस SA20 के इस सीजन के फाइनल में शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने 56 बॉल पर 101 रन बनाए। ब्रेविस लीग के अब तक हुए चार फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी सेंचुरी बेशक टीम के काम न आई लेकिन उन्होंने अपने दम पर टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ब्रेविस ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 2:19 pm

प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत से क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर, सचिन तेंदुलकर और रहाणे का छलका दर्द

Ajit Pawar Death News:अजित पवार के निधन के बाद सिर्फ राजनीतिक वर्ग से नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 1:56 pm

हार के बाद मिली सजा... दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Jemimah Rodrigues Fined: अनुभवी सोफी डिवाइन ने एक बार फिर दिल्ली का दिल तोड़ते हुए शानदार गेंदबाजी की और उनके जबड़े से जीत छीन ली. अभी जेमिमा रोड्रिगेज हार के गम से बाहर भी नहीं निकली थी कि बीसीसीआई ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया. जेमिमा पर धीमे ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 12:44 pm

Shafali Verma Birthday: सचिन को देखकर थामा बल्ला... डेब्यू करते ही तोड़ दिया मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट की युवा सनसनी शेफाली वर्मा आज यानी 28 जनवरी, 2026 को अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 22 वर्ष की आयु में भी वो बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारत को कई मैच जीता चुकी हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:55 am

बल्ले से एक धमाका और अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का घमंड, चौथे T20 में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Abhishek Sharma Records:T20I में एक और धमाकेदार पारी खेलते ही अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के साथ-साथ उनके पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गुरूर चकनाचूर कर देंगे. जी हां, अभिषेक ने पिछले मुकाबले मे 340.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 68 रन बनाए थे. इसलिए ये कोई हैरानी की बात नहीं होगी कि वो विशाखापत्तनम में भी 250+ स्ट्राइक रेट से खेले.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:30 am

जब धोनी पर चढ़ा था अरिजीत सिंह के गाने का नशा, सिंगर ने बीच मैदान पर छुए थे माही के पैर, वायरल हुआ VIDEO

Arijit Singh Retirement:रोमांटिक गाने के किंग और आशिकों के सबसे चहेते सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार, 27 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए करोड़ों दिलों को तोड़ दिया. उन्होंने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जब वो आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सुरों का जादू छेड़ रहे थे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 8:44 am

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया:टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त; ऐडन मार्करम ने नाबाद 86 रन बनाए

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान ऐडन मार्करम की नाबाद 86 रन की पारी की बदौलत टीम ने 174 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप मुकाबलों को छोड़ दें, तो पिछले 8 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह साउथ अफ्रीका की पहली जीत है। 18 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में मार्करम का सबसे बड़ा स्कोरपिछले डेढ़ साल से टी-20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे ऐडन मार्करम इस मैच में पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्च स्कोर है। पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्करम और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (23 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। मार्करम और रिकेलटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी रही। वेस्टइंडीज की पारी: हेटमायर-पॉवेल की वापसी कोशिशवेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन केशव महाराज ने जॉनसन चार्ल्स और किंग को आउट कर टीम को दबाव में डाल दिया। एक समय टीम ने 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (48 रन) और रोवमैन पॉवेल ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर स्कोर 174 तक पहुंचाया। 102 मीटर का छक्कामैच के 14वें ओवर में हेटमायर ने केशव महाराज के ओवर में 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर में 16 रन आए। महाराज ने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए, जो उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा। रिकेलटन का नया रोलइस सीरीज में नंबर-3 पर आजमाए गए रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके पिछले 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 7:50 am

गंभीर के लिए टेंशन बना संजू सैमसन का फॉर्म, चौथे T20I में प्लेइंग XI से हो जाएंगे बाहर? कोच ने दिया बड़ा हिंट

Sanju Samson Form:भारत और न्यूजीलैंड के चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है,लेकिन संजू सैमसन का फॉर्म एकमात्र चिंता का विषय है. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल की कुर्बानी देकर संजू को मौका दिया है, लेकिन इस सीरीज में स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने अभी तक निराश किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 7:34 am

PWL में खाता भी नहीं खोल पाई अमन सहरावत टीम:दिल्ली टीम के सेमीफाइनल में जाने के आसार; सुजीत कलकल का बेहतर प्रदर्शन

PWL लीग में एक भी मैच न जीत पाने के कारण ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की टीम मुंबई ऑफ टाइगर्स बाहर हो चुकी है। वहीं बीती देर रात मंगलवार को हुए मैच में भी दिल्ली की टीम ने मुंबई को 6-3 से हराया। कप्तान सुजीत कलकल की बदौलत दिल्ली की टीम की अभी सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें बची हुई हैं। दिल्ली की अनास्तासिया अल्पयेवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई डैंगर्ल्स की ज्योति सिहाग को मुकाबले में दमदार वापसी के लिए फाइटर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के लिए ज्योति सिहाग, मुकुल दहिया और अंतिम बाउट में फॉर फिट से मिली जीत नाकाफी रही और टीम PWL में अपना खाता तक नहीं खोल पाई। कप्तान सुजीत कलकल ने 9-2 से बाउट जीती 65 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली के कप्तान सुजीत कलकल ने अली रहीम जादे के खिलाफ 9–2 से आत्मविश्वास भरी जीत हासिल कर दिल्ली को 5–0 की बढ़त दिलाई। कलकल ने शुरुआती दौर से ही लगातार टेक डाउन और मैट कंट्रोल के दम पर मुकाबले को अपने पक्ष में रखा। ज्योति सिहाग जीती, टीम हारी टाइगर्स ऑफ मुंबई की ओर से वापसी 53 किग्रा महिला वर्ग में ज्योति सिहाग ने दिलाई, जिन्होंने सारिका के खिलाफ दूसरे पीरियड में आक्रामक खेल दिखाते हुए और पावर मिनट में निर्णायक टेक डाउन लगाकर 12–9 से जीत हासिल की। इसके बाद 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया ने वफाईपुर हादी बख्तियार को 8–5 से हराकर स्कोर लाइन को 5–2 कर दिया। रौनक ने रजत को दी 3-2 से मात 125 किग्रा हैवी वेट पुरुष वर्ग में दिल्ली के रौनक ने राजत रुहाल के खिलाफ कम स्कोर वाले रणनीतिक मुकाबले में 3–2 से जीत दर्ज कर दिल्ली के लिए मुकाबला सील कर दिया। अंतिम बाउट टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के नाम फॉर फिट से गया, जिससे मैच का समापन हुआ। इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स एक मैच शेष रहते हुए सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई बिना खाता खोले PWL 6 से बाहर हो गई।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 7:08 am

सोनीपत में देवांक दलाल की तूफानी रेड्स:भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से दी मात; कबड्डी चैंपियंस लीग में एक तरफा मुकाबला

कबड्डी चैंपियंस लीग में भिवानी बुल्स ने अपने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी देवांक दलाल पूरी तरह छाए रहे और अपनी चमकदार रेड्स से मैच को एकतरफा बना दिया। हाई-आक्टेन मुकाबले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति एवं उत्तराखंड पुलिस के पूर्व डीजीपी, आईपीएस अशोक कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी मौजूदगी ने मैच की शोभा और उत्साह को और बढ़ाया। शुरुआती मिनटों में बराबरी का संघर्ष देवांक दलाल ने बोनस पॉइंट के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की, लेकिन जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 1–1 की बराबरी पर आ गया। गुरुग्राम गुरुस की ओर से जतिन नरवाल ने बढ़त दिलाई और देवांक को रिवाइव कर वापस मैच में लाया। शुरुआती पांच मिनटों में दोनों टीमों के रेडर्स के बीच तेज टक्कर देखने को मिली, जिसमें भिवानी बुल्स ने 7–4 की बढ़त बना ली। पहला ऑल-आउट और भिवानी का दबदबा लय पकड़ते ही देवांक दलाल ने गुरुग्राम की डिफेंस को लगातार भेदना शुरू किया। मंदीप कुमार ने साहसिक रेड्स से ऑल-आउट टालने की कोशिश की, लेकिन भिवानी की मजबूत डिफेंस ने गुरुग्राम को पहला ऑल-आउट दे दिया और मैच पर शुरुआती नियंत्रण हासिल कर लिया। देवांक का सुपर-10 और हाफटाइम बढ़त जतिन नरवाल की कोशिशों के बावजूद भिवानी का दबदबा कायम रहा। देवांक दलाल ने 11वीं रेड में ही अपना सुपर-10 पूरा किया और स्कोर 24–13 कर दिया। हाफटाइम से पहले गुरुग्राम को दूसरा ऑल-आउट झेलना पड़ा और ब्रेक तक भिवानी बुल्स 25–15 से आगे रही। दूसरे हाफ में भिवानी का पूर्ण वर्चस्व दूसरे हाफ में भिवानी बुल्स ने आक्रामक खेल जारी रखा। देवांक दलाल की अगुआई में लगातार रेड्स हुई, जबकि सधी हुई डिफेंस ने गुरुग्राम को बार-बार ऑल-आउट की स्थिति में पहुंचाया। गुरुग्राम के मनप्रीत ने सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन स्कोर 33–16 तक पहुंच गया। ऑल-आउट्स की झड़ी, गुरुग्राम बेबस देवांक ने गुरुग्राम की डिफेंस को पूरी तरह तोड़ते हुए भिवानी को चौथा ऑल-आउट दिलाया और अपने व्यक्तिगत स्कोर को 20 अंकों के करीब पहुंचाया। डिफेंडर सुंदर नवाब सिंह ने हाई-फाइव दर्ज किया और भिवानी का दबाव लगातार बना रहा। 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी भिवानी देवांक दलाल की निर्णायक रेड्स के दम पर भिवानी बुल्स लीग में 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी। गुरुग्राम ने एक सुपर रेड से वापसी की कोशिश की, लेकिन देर से आए एक और ऑल-आउट ने भिवानी की जीत पर मुहर लगा दी। अंतिम सीटी और रिकॉर्ड जीत भव्य की अंतिम सफल रेड के साथ मुकाबला 62–34 पर समाप्त हुआ, जो भिवानी बुल्स के पूर्ण वर्चस्व को दर्शाता है। भिवानी बुल्स के देवांक दलाल को बेस्ट रेडर चुना गया, जिन्होंने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने की पहचान को सही साबित किया। वहीं, टीम के हितेश को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला। फुल टाइम स्कोर भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से हराया।रेड पॉइंट्स में भिवानी ने 34–26 की बढ़त बनाई, टैकल पॉइंट्स 17–5 रहे।एक्स्ट्रा पॉइंट्स दोनों टीमों के 1–1 रहे, जबकि ऑल-आउट पॉइंट्स में भिवानी ने 10–2 से भारी बढ़त हासिल की।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:50 am

WPL 2026: 2 स्थान के लिए 3 टीमों में भयंकर जंग... प्लेऑफ की रेस से दूर चली गई ये टीम, समझें पूरा समीकरण

WPL 2026:दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल पर जबरदस्त छलांग लगाई है. गार्डनर की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं. 4 में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंक के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं. गुजरात जायंट्स का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 30 जनवरी को मुंबई इंडियंस से होगा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:39 am

IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने वाइजैग में 4 में से 3 मुकाबले जीते, बुमराह को आराम मिल सकता है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। इससे पहले खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 3-0 से पीछे चल रही है। वाइजैग में भारत का रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। यहां खेले गए चार टी-20 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। अर्शदीप की वापसी हो सकती हैजसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनके वर्कलोड और टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है। अर्शदीप को तीसरे मैच में रेस्ट दिया गया था। टी-20 में भारत का पलड़ा भारीन्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक कुल 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में सफलता मिली है। 3 मैच टाई भी रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 टी-20 खेले गए हैं, जहां होम टीम ने 10 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 में जीत नसीब हुई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज भी गंवा दी है। टीम कभी भारत में टी-20 सीरीज भी नहीं जीत पाई। सूर्यकुमार यादव सीरीज के टॉप स्कोररभारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में 82 और तीसरे में नाबाद 57 रन बनाए थे। फिलहाल वे सीरीज और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा 2 और ईशान किशन 1 फिफ्टी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं। जैकब डफी न्यूजीलैंड के टॉप बॉलरन्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 145 रन बनाए हैं, उन्होंने पहले टी-20 में 78 और तीसरे में 48 रन बनाए थे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जैकब डफी 3 विकेट ले चुके हैं। हाई स्कोरिंग है पिचविशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां अच्छी बाउंस और रफ्तार मिलती है, जिससे गेंद सीधे बल्ले पर आती है और बड़े स्कोर बनते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है। वहीं, ओस पड़ने की वजह से टारगेट का पीछा करना आसान हो जाता है। इस स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 खेले गए। 3 में चेज करने वाली और 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का बेस्ट स्कोर 209 रन है, जो भारत ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहींविशाखापट्टनम में बुधवार को टेम्परेचर 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे/फिन ऐलन, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन/जिमी नीशम , मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 4:59 am

WPL 2026: आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की हार, गुजरात जाएंट्स ने 20वें ओवर में नहीं बनाने दिए 9 रन

Delhi Capitals vs Gujarat Giants WPL 2026:महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा. उसे गुजरात जाएंट्स ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में परास्त कर दिया. वडोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली को आखिरी 6 गेंद पर 9 रनों की आवश्यकता थी.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 11:39 pm

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर होंगे संजू सैमसन? टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोच के बयान ने चौंकाया

Sanju Samson India vs New Zealand:सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों में 10, 6 और 0 रन के स्कोर के साथ कुल 16 रन ही बनाए हैं. उनकी मुश्किलें गुवाहाटी में तीसरे टी20 में सबसे ज्यादा साफ दिखीं. मैट हेनरी की तेज गेंद पर वह खाता खोले बगैर आउट हो गए.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 11:07 pm

Australian Open: कार्लोस अल्काराज ने एलेक्स डी मिनौर की चुनौती को तोड़ा, अब सेमीफाइनल में जेवरेव से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार (27 जनवरी) को दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर की चुनौती को तोड़ते हुए पहली बार सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 10:43 pm

रूट-ब्रूक की सेंचुरी से इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती:श्रीलंका को 53 रन से हराया; पवन रथनायके का पहला वनडे शतक

जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 53 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। पहला वनडे श्रीलंका ने 19 रन से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 136 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जो रूट 111 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 191 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 46.4 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से पवन रथनायके ने पहला वनडे शतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 121 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ओपनर पथुम निसांका ने 50 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के 11 ओवर में 2 विकेट गिरे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेन डकेट सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि रेहान अहमद 24 रन ही जोड़ सके। शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाया, जिससे 11 ओवर के भीतर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए। इस समय टीम का स्कोर 40/2 था और मैच पर श्रीलंका की पकड़ मजबूत दिख रही थी। रूट-बेथेल ने पारी को संभाला नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उनके साथ जैकब बेथेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल ने 72 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जबकि रूट ने बिना किसी जोखिम के स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। 31वें ओवर में बेथेल के आउट होने तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। कप्तान ब्रुक का शतक जैकब बेथेल के आउट होते ही कप्तान हैरी ब्रुक ने तेजी से खेलना शुरू किया। ब्रुक ने स्पिन और तेज, दोनों तरह के गेंदबाजों पर आक्रामक शॉट खेले और मैदान के हर हिस्से में रन बटोरे। उन्होंने महज 66 गेंदों में नाबाद 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। रूट का 20वां वनडे शतक दूसरे छोर पर जो रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया। अंतिम ओवरों में इंग्लैंड की रनगति तेज होती चली गई। आखिरी 5 ओवरों में टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया और 88 रन जोड़ते हुए स्कोर 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की तेज शुरुआत 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। ओपनर पथुम निसांका ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद पावरप्ले के भीतर ही टीम को तीन बड़े झटके लगे। शुरुआती विकेट गिरने से रनगति तो बनी रही, मगर श्रीलंका की पारी दबाव में आ गई। रथनायके का शतक, सपोर्ट नहीं मिला पवन रथनायके ने पारी को संभालते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने 115 गेंदों में 121 रन की जुझारू पारी खेली और टीम को मुकाबले में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे, जिससे रनरेट का दबाव बढ़ता चला गया और श्रीलंका की उम्मीदें कमजोर पड़ती गईं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच पलटा डेथ ओवर्स में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शानदार गेंदबाजी की। जेमी ओवर्टन, विल जैक्स, आदिल राशिद और लियम डॉसन ने 2-2 विकेट झटकते हुए मैच का रुख पूरी तरह इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया। दबाव में बिखरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। 2021 के बाद पहली बार घर पर वनडे सीरीज हार इस हार के साथ श्रीलंका को 2021 के बाद पहली बार घरेलू वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इससे पहले लगातार 12 घरेलू वनडे सीरीज में नहीं हारी थी। श्रीलंका को आखिरी बार घरेलू वनडे सीरीज में हार भारत के खिलाफ 18 जुलाई 2021 को मिली थी, जब भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती थी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:35 pm

हैरी ब्रूक-जो रूट ने शतक से मचाया तूफान, रतनायके की सेंचुरी बेकार, इंग्लैंड ने श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज

Sri Lanka vs England ODI Series:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवरों में 3 विकेट पर 357 रन बनाए. रूट ने 108 गेंद पर नाबाद 111 और ब्रूक ने 66 गेंदों पर नाबाद 136 रनों की पारी खेलकर तबाही मचा दी.जवाब में श्रीलंका की टीम 46.4 ओवरों में 304 रनों पर सिमट गई और मैच में 53 रनों से हार गई. उसके लिए पवन रतनायके ने 115 गेंदों पर 121 रन बनाए.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 10:25 pm

Australian Open: एलिना स्वितोलिना ने मचाई सनसनी, कोको गॉफ को हराकर किया उलटफेर, पहली बार सेमीफाइनल में मारी एंट्री

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में मंगलवार (27 जनवरी) को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यूक्रेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ को सीधे सेटों में हराकर सनसनी मचा दी.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 9:57 pm

U19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी का प्रहार, विहान मल्होत्रा का शतकीय वार... सुपर सिक्स में भारत ने जिम्बाब्वे को रौंदा

India vs Zimbabwe U19 WC 2026:भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक और जीत हासिल करके सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. उसने सुपर सिक्स में जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने मंगलवार (27 जनवरी) को बुलावायो में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को 204 रनों से हरा दिया.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 9:42 pm

विराट कोहली की आलोचना करने वाले ने अभिषेक शर्मा की तारीफों के बांधे पुल, बताया सबसे परफेक्ट बैटर

Indian Cricket Team:भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कम ही समय में अपना नाम दुनिया के बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है. दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में अभिषेक ने कई रिकॉर्ड तोड़े.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 8:53 pm

'जब समय आएगा...', केएल राहुल ने पहली बार बताया संन्यास का प्लान, केविन पीटरसन के सामने खोले करियर के राज

KL Rahul Indian Cricket Team:राहुल ने 67 टेस्ट में 35.8 की औसत से 4,053 रन बनाए हैं. 94 वनडे में 50.9 की औसत से 3,360 रन बनाए हैं. उन्होंने 72 टी20 में 37.75 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 2,265 रन भी बनाए हैं.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 8:21 pm

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज, करियर में ठोके 23 शतक और 9192 रन

Jacob Martin Cricketer:भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. वडोदरा में कुछ दिन पहले दोनों टीमों के बीच एक वनडे मैच खेला गया था. उसके बाद कुछ ही दिनों बाद वहां एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 6:15 pm

Explained: मयंक अग्रवाल पर देवदत्त पडिक्कल कैसे पड़े भारी? फॉर्म, हार या कुछ और... कप्तानी में बदलाव की गजब कहानी

Karnataka Ranji Team:कर्नाटक क्रिकेट टीम सिर्फ कोई आम रणजी टीम नहीं है. वे इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उसने 2013-14 और 2014-15 में लगातार खिताब जीतने के बाद 2014-15 में तमिलनाडु को हराकर आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी. उस दौर ने कर्नाटक को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का पैमाना बनाया था.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 3:47 pm

आंख दिखा रहा था का गेंदबाज, वैभव सूर्यवंशी ने स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, 24 गेंद पर जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

IND vs ZIM U19 World Cup:वैभव सूर्यवंशी सिर्फ चौकों-छक्कों में डील कर रहे थे. जिम्बाब्वे पर दबाव था और ऐसे में उनके एक गेंदबाज बौखला गए. भारतीय बैटिंग पारी के 5वें ओवर में मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज पनाशे मजाई की 5वीं गेंद पर झन्नाटेदार छक्का मारा. गेंद स्टेडियम के पार चली गई और वापस आने में देरी भी हुई.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 2:45 pm

आईएस बिन्द्रा ने कैसे बदल दी भारतीय क्रिकेट की किस्मत? वो अहम योगदान, जिसे नहीं भूल पाएगा हिंदुस्तान

IS Bindra Contribution:आईएस बिंद्रा ने क्रिकेट को केवल मैदान तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे व्यापार, तकनीक और बेहतर बुनियादी ढांचे से जोड़ा. हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें एक ''पिता समान व्यक्तित्व'' बताया, जिन्होंने न केवल स्टेडियम बनाए बल्कि कई क्रिकेटरों के करियर को भी दिशा दी. आइए भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान पर एक नजर डालते हैं, जिसे हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 2:02 pm

T20 World Cup से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने लिया बड़ा फैसला, T20 लीग के लिए पुरानी टीम से जोड़ा रिश्ता

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा फैसला लिया है. हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग के 15वीं सीजन में वो मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा थे. इस साल भी उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी. ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि मैक्सवेल और मेलबर्न स्टार्स का रिश्ता टूट सकता है

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 1:15 pm

ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, 17 साल के सफर का हुआ अंत

Kane Richardson Retirement:ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. रिचर्डसन 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. हालांकि, आगामी आईसीसी T20 विश्व कप में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 12:53 pm

हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे:इमोशनल पोस्ट किया, लिखा- यह तो केवल शुरुआत है,

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। पंड्या ने इस उपलब्धि को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए शेयर करते हुए कहा कि यह दौर उनके लिए केवल शुरुआत है और वे अभी भी अपने करियर के अगले स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 10 साल की यह यात्रा उनके लिए सीख, संघर्ष और उपलब्धियों से भरी रही है, और वे देश के लिए खेलते हुए आगे भी और योगदान देना चाहते हैं। आप सभी को मेरा प्यारपंड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आप सभी को मेरा प्यार, हर चीज के लिए धन्यवाद। धन्यवाद भगवान, उन सभी मुश्किलों और चुनौतियों के लिए जिनकी वजह से मैं यहां तक ​​पहुंच पाया हूं। उन सभी लोगों के भरोसे के लिए। इस जिंदगी को जीने का मौका देने के लिए। इन सालों ने मुझे सिखाया है कि यह तो बस शुरुआत है। मैंने उन रास्तों पर अभी चलना शुरू ही किया है, जिस पर सचमुच में मैं चलना चाहता हूं। टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहेउनके करियर में कई उपलब्धियां शामिल हैं। पंड्या ने भारत की टीम को 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में योगदान दिया, जहां उन्होंने कई अहम पारियां और गेंदबाजी प्रदर्शन दिए। दाहिने हाथ के इस ऑलराउंडर ने पिछले एक दशक में एक प्रभावशाली सफर तय किया है। बड़ौदा से शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा बनने तक। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है और बड़े टूर्नामेंटों में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। ------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.92 करोड़ में बिकी:आजाद भारत के खिलाफ पहली सीरीज में पहनी थी ऑस्ट्रेलियाई के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर डोनाल्ड (डॉन) ब्रेडमैन की 'बैगी ग्रीन' कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.92 करोड़ रुपए) में खरीदा। यह वही कैप है, जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। पढ़ें पूरी खबर…

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 12:29 pm

IND vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 उतारेगा न्यूजीलैंड, ये 3 खिलाड़ी बदलेंगे किस्मत?

India vs New Zealand:भारत के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 0-3 से पीछे है. हालांकि, ब्लैक कैप्स ने अभी तक मैदान में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन नहीं उतारा है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये दोनों टीमों के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका है. टीम इंडिया की बात करें तो तिलक वर्मा के अलावा बाकी वही खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो आगामी विश्व कप में खेलते दिखेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के मामले में ऐसा नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 11:54 am

रिस्क या मास्टरस्ट्रोक? इस साल बिना एक भी मैच खेले सीधे T20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी, गंभीर-अगरकर का बड़ा फैसला

T20 World Cup 2026:तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस साल अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. बड़ा सवाल ये है कि मेगा इवेंट में सीधे उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना रिस्क साबित होगा या फिर ये गंभीर-अगरकर का मास्टरस्ट्रोक है?

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 10:11 am

आर्यना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में:मेलबर्न में पारा 40 डिग्री पहुंचने पर एक्सट्रीम हीट पॉलिसी लागू; बाहरी कोर्ट्स पर मैच सस्पेंड किए गए

दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 18 साल की अमेरिकी खिलाड़ी इवाना जोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा दिया। यह उनके करियर का 14वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। दो बार की चैंपियन सबालेंका ने पहला सेट करीब एक घंटे में जीता। मैच के दौरान गर्मी इतनी ज्यादा थी कि उनकी जीत से ठीक पहले स्टेडियम की छत बंद करनी पड़ी। यह सबालेंका का लगातार चौथा ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल है।अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला कोको गॉफ या एलिना स्वितोलिना में से किसी एक से होगा। भीषण गर्मी के कारण बाहरी कोर्ट पर मैच रोके गएमंगलवार को मेलबर्न में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद आयोजकों को ‘एक्सट्रीम हीट पॉलिसी’ लागू करनी पड़ी। इसके तहत बाहरी कोर्ट पर चल रहे सभी मैच सस्पेंड कर दिए गए।हालांकि, मेलबर्न पार्क के तीन मुख्य स्टेडियमों जिनमें रॉड लेवर एरिना शामिल है की छत बंद कर इंडोर कंडीशन्स में मुकाबले पूरे कराए गए। पहले भी गर्मी से परेशान रहे हैं खिलाड़ीऑस्ट्रेलियन ओपन में जनवरी की गर्मी हमेशा से खिलाड़ियों के लिए चुनौती रही है। इससे पहले भी कई खिलाड़ी डिहाइड्रेशन या हीट स्ट्रेस का शिकार हो चुके हैं। इसी वजह से टूर्नामेंट में एडवांस सेंसर लगाए गए हैं।हीट पॉलिसी के मुताबिक, जब हीट स्ट्रेस इंडेक्स तय सीमा से ऊपर पहुंचता है, तो बाहरी कोर्ट पर खेल रोक दिया जाता है। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:30 am

बांग्लादेश से खतरनाक स्कॉटलैंड का स्क्वॉड! T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, अफगानी खिलाड़ी को भी मौका

Scotland Squad T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री लेकर आ रही स्कॉटलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. 7 फरवरी से मेगा इवेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें बांग्लादेश की जगह ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 9:14 am

मेंस एचआईएल: जीसी को 4-3 से हराकर हैदराबाद तूफान ने जीता ब्रॉन्ज

हैदराबाद तूफान ने हाई-स्कोरिंग मैच में एचआईएल जीसी को 4-3 से मात देकर मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में तीसरा स्थान हासिल किया

देशबन्धु 27 Jan 2026 8:30 am

अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए NZ करेगा 'ब्रह्मास्त्र' का इस्तेमाल, सबसे दुर्लभ महारिकॉर्ड बनाने वाले गेंदबाज को बुलाया

IND vs NZ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही कीवी टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. आखिरी दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है. उनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके नाम T20 में सबसे दुर्लभ कहे जाने वाला महारिकॉर्ड दर्ज है

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 8:06 am

ब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.9 करोड़ में बिकी:आजाद भारत के खिलाफ पहले दौरे में पहनी थी, भारतीय गेंदबाज को गिफ्ट की थी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रेडमैन की 'बैगी ग्रीन' कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.90 करोड़ रुपए) में खरीदा है। यह वही कैप है जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। 75 साल तक तिजोरी में रही, 16 साल की उम्र में देखने की इजाजत थीब्रेडमैन ने यह कैप अपने अंतिम घरेलू टेस्ट सीरीज (1947-48) के बाद भारतीय टीम के ओपनिंग गेंदबाज रंगा सोहनी (एस.डब्ल्यू. सोहोनी ) को उपहार में दे दी थी। सोहनी परिवार ने इसे करीब 75 साल तक निजी रूप से सुरक्षित रखा और कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया।लॉयड्स ऑक्शंस के सीओओ ली हेम्स ने इस कैप को 'क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनमोल खजाना बताया। उन्होंने कहा,'यह तीन पीढ़ियों से ताले में बंद थी। परिवार का नियम था कि जब कोई सदस्य 16 साल का हो जाता था, तभी उसे सिर्फ 5 मिनट के लिए यह कैप देखने की इजाजत दी जाती थी।' रंगा सोहनी ने फेंकी थी आजाद भारत की पहली गेंदभारतीय क्रिकेटर रंगा सोहनी ने 1947-48 की सीरीज का केवल पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच की पहली गेंद फेंकी थी। यह आजाद भारत के क्रिकेट इतिहास की भी पहली गेंद थी। इसी मैच के बाद ब्रैडमैन ने अपनी कैप सोहोनी को यादगार के तौर पर दे दी थी। कैप के अंदर लिखे हैं दोनों दिग्गजों के नाम इस खास कैप के अंदर D.G. Bradman (डोनाल्ड ब्रेडमैन) और S.W. Sohoni(रंगा सोहनी) के नाम लिखे हुए हैं। कैप पर ऑस्ट्रेलियाई प्रतीक चिन्ह के नीचे 1947-48 भी कढ़ाई से लिखा गया है। क्रिकेट जगत में अब तक ब्रेडमैन की ऐसी केवल 11 बैगी ग्रीन कैप्स की जानकारी है, क्योंकि उस दौर में खिलाड़ी हर सीरीज के लिए अलग कैप पहनते थे। शेन वॉर्न की कैप के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्डनीलामी के इतिहास में सबसे महंगी बैगी ग्रीन कैप का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है। 2020 में वॉर्न की कैप करीब 5.90 करोड़ रुपए (10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) में बिकी थी। यह पैसा बुशफायर चैरिटी को दिया गया था। वहीं ब्रेडमैन की 1928 में डेब्यू वाली कैप 2020 में करीब 2.65 करोड़ रुपए में बिकी थी। ब्रेडमैन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 1947-48 की उस ऐतिहासिक सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। डॉन ब्रेडमैन ने उस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 8:02 am

WPL 2026: मुंबई इंडियंस की जीत से फंसा पेंच, प्लेऑफ की रेस में अब ये 3 टीमें आगे, समझें पूरा समीकरण

WPL 2026 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खाते में 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं. लगातार दो हार के बावजूद RCB 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में मुंबई आगे है और इसी वजह से दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 7:16 am

टी-20 वर्ल्डकप के लिए स्कॉटलैंड की टीम घोषित:पाकिस्तानी मूल के सफयान शरीफ के वीजा पर फंसा पेंच ; ICC- BCCI मिलकर निकाल रहे समाधान

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह शामिल हुई स्कॉटलैंड की टीम ने सोमवार को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम को इसी हफ्ते भारत के लिए रवाना होना है, लेकिन पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ समेत कुछ खिलाड़ियों के वीजा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकेट स्कॉटलैंड को ICC ने भरोसा दिलाया है कि वे भारतीय वीजा जल्द दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण अक्सर पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को वीजा मिलने में देरी होती है। स्कॉटलैंड का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। ICC और BCCI मिलकर कर रहे कामक्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा,'वीजा प्रक्रिया हमेशा थोड़ा अनिश्चित होती है, चाहे आपके पास 3 दिन हों या 45 दिन। पिछले 48 घंटों से हमारा पूरा ध्यान इसी पर है ताकि खिलाड़ी समय पर भारत पहुंच सकें। ICC इस मामले में BCCI और स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठा रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि मैच से पहले सभी को क्लीयरेंस मिल जाएगा।' सफयान शरीफ का मामला अहमतेज गेंदबाज सफयान शरीफ का जन्म इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में हुआ था। उनके पिता पाकिस्तानी और मां ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं। वे 7 साल की उम्र में स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गए थे। इसी पाकिस्तानी कनेक्शन की वजह से उनके वीजा में देरी की आशंका जताई जा रही है। स्कॉटलैंड ने एहतियात के तौर पर 2 ट्रैवलिंग और 3 नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी रखे हैं, ताकि किसी भी देरी की स्थिति में टीम मैदान पर उतर सके। टीम में 3 बड़े बदलाव: क्रिस सोल बाहर, 19 साल के इहसान को मौका इस बार स्कॉटलैंड की टीम में 2024 वर्ल्ड कप के मुकाबले तीन बदलाव किए गए हैं।जैनुल्लाह इहसान: अफगानिस्तान में जन्मे 19 साल के इस तेज गेंदबाज को पहली बार मौका मिला है। टॉम ब्रूस: न्यूजीलैंड के लिए 17 टी-20 खेल चुके ब्रूस अब स्कॉटलैंड की जर्सी में दिखेंगे। क्रिस सोल बाहर: 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले क्रिस सोल इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे फिलहाल रिक्रूटमेंट सेक्टर में अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। स्कॉटलैंड को 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में खेलना है प्रैक्टिस मैचबेंगलुरु में वॉर्म-अप मैच टीम को भारत पहुंचने के बाद 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। इसके बाद वे कोलकाता जाएंगे। ग्रुप-बी में स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें हैं। टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील। रिजर्व खिलाड़ी: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 7:16 am

स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया तैयार कर रही इंटरनेशनल मेडिलिस्ट:खुद एशियन गेम्स में ले चुकी हैं भाग, 3 इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कर दिए तैयार

स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली पंजाब के मोगा की संदीप कौर गरीब घर की बेटियों को कोचिंग देकर स्ट्रॉन्ग बना रही हैं। संदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना में इंटरनेशनल वेट लिफ्टर तैयार करने में जुटी हैं। वो अब तक तीन इंटरनेशनल वेटलिफ्टर तैयार कर चुकी हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीत लिए हैं। मोगा के एक छोटे से गांव कोट इस्से खां से निकलकर संदीप कौर खुद भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग में मेडल हासिल कर चुकी हैं। अब वो पंजाब की बेटियों को इंटरनेशनल मंच तक पहुंचाने में जुटी हैं। कोच के तौर पर तैनात संदीप सिर्फ वजन उठाना ही नहीं, बल्कि मुश्किल हालातों को मात देना भी सिखाती हैं। राजमिस्त्री की बेटी कैसे बनी गोल्ड मेडलिस्ट तैयार करने वाली कोच, जानिए... सिर्फ क्रिकेट नहीं, लड़कियां हर खेल में आगे आएंसंदीप कहती हैं कि, अक्सर लोग केवल क्रिकेट के पीछे भागते हैं लेकिन कबड्डी और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में अपार संभावनाएं हैं। वे कहती हैं शादी के बाद भी मैं अपने पैशन को जी रही हूं। लड़कियों को यह समझना चाहिए कि फिटनेस सिर्फ मेडल के लिए नहीं बल्कि खुद की ताकत पहचानने के लिए जरूरी है। परिवार ने दिया साथ संदीप ने बताया कि, मुझे घर वालो ने हमेशा स्पोर्ट की है। पिता जी मुझे अपना बेटा ही मानते हैं उनकी ओर से अगर कभी सिल्वर मेडल आए तो कहते थे कि इस बार मेहनत कम की है जो गोल्ड नहीं आया। फैमिली ने हर बार स्पोर्ट की है ।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 5:33 am

पंजाब की 12 वर्षीय डिंपी पहलवान में गजब का स्टेमिना:रोज करती है 8 घंटे जूडो-रेसलिंग की प्रैक्टिस, लगातार 40 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता

पंजाब के लुधियाना की 12 साल की डिंपी पहलवान में गजब का स्टेमिना है। उसका स्टेमिना देखकर बड़े-बड़े रेसलर और कोच दंग रह जाते हैं। इतनी कम उम्र में रोजाना 8-8 घंटे जूडो और रेसलिंग की प्रैक्टिस करना आसान नहीं है। यही नहीं डिंपी पहलवान में इतना स्टेमिना है कि लगातार 30 से 40 किलोमीटर की दौड़ लगा देती हैं। लुधियाना के मायापुरी निवासी डिंपी पहलवान सीमित संसाधनों के बावजूद अंडर-14 जूडो और रेसलिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। छोटी- बड़ी प्रतियोगिताओं को मिलाकर वो अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है। डिंपी पहलवान का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद ओलिंपिक में खेलने का सपना देख रही हूं। डिंपी के पिता कृपा शंकर पल्लेदारी का काम करते हैं। उनकी आमदनी सीमित है, लेकिन बेटी के खेल सामान, ट्रेनिंग और डाइट के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। परिवार में पत्नी, मां और तीन बच्चे हैं। इतने बड़े परिवार का खर्च उठाने के साथ बेटी को जूडो और रेसलिंग की ट्रेनिंग दिलाना आसान नहीं है, फिर भी पिता रोज सुबह पांच बजे डिंपी को लेकर गुरुनानक स्टेडियम पहुंचते हैं, उसे प्रैक्टिस करवाते हैं। उनका सपना है कि वो रेसलिंग व जूडो में देश का प्रतिनिधित्व करे। लुधियाना से दौड़कर फतेहगढ़ साहिब पहुंची फतेहगढ़ साहिब में जब माता गुजरी और साहिबजादों का शहीदी मेला चल रहा था तो डिंपी पहलवान लुधियाना से फतेहगढ़ साहिब तक दौड़कर गई। हालांकि उन्हें भीड़ के कारण पहले खन्ना में रोक दिया था और फिर अगले दिन सुबह उसे फतेहगढ़ साहिब जाने दिया गया। दादी प्यार से कहती थी पहलवान डिंपी घर की बेटी बेटी है। जब पैदा हुई तो दादी ने उसे प्यार से पहलवान कहना शुरू किया। पिता पहलवानी करते थे। पिता को देखते- देखते चार साल की उम्र में पहलवानी करनी शुरू की। इसलिए उसका नाम डिंपी पहलवान ही पड़ गया। दस्तावेजों में भी उसका नाम डिंपी पहलवान है। सिलसिलेवार जानिए डिंपी पहलवान की कहानी... मेडल जीतने के बाद बढ़ा दी प्रैक्टिस डिंपी अब प्रोफेशनल जूडो खिलाड़ी व रेसलर बनाना चाहती है। इसलिए उसने बाकायदा अपना ट्रेनिंग शेड्यूल भी बेहद टाइट रखा है। दो गेम्स की प्रेक्टिस करना आसान नहीं है, लेकिन वो उसे भी आसान कर देती है और रोजाना 10-10 घंटे पसीना बहाती है। डिंपी का प्रैक्टिस शेड्यूल डिंपी के पिता कृपा शंकर ने बताया कि, सुबह पांच बजे गुरुनानक स्टेडियम पहुंच जाते हैं, जहां डिंपी प्रैक्टिस शुरू कर देती है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक दोनों खेलों की प्रैक्टिस करती है। घर आकर दोपहर 12 बजे स्कूल जाती है और दो से ढाई बजे के बीच में घर आ जाती है। तीन बजे फिर गुरुनानक स्टेडियम पहुंच जाती है। तीन बजे से शाम को आठ से साढ़े आठ बजे तक गुरुनानक स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है। वहां पर जूडो व रेसलिंग के कोच उसे अब खेल की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं। इसके अलावा दिन में जब भी वक्त मिलता है तो वह धांधरा में जाकर मॉडर्न अप्रेटस वाले रिंग में जाकर जूडो व रेसलिंग की कोचिंग लेती है। स्कूल से मिल जाती है छुट्‌टी डिंपी की मेहनत को देखते हुए स्कूल टीचर्स ने भी उसे क्लास अटैंड न करने की छूट भी दी है। टीचर्स को पता है कि अगर डिंपी स्कूल नहीं आई है तो इसका मतलब वो कहीं पर रेसलिंग व जूडो की प्रैक्टिस कर रही होगी। डिंपी को रोजाना जल्दी छुट्‌टी दी जाती है ताकि वो गेम पर फोकस कर सके। अब तक जीत चुकी है 40 से ज्यादा मेडल डिंपी की उम्र सिर्फ 12 साल है, लेकिन उसका आत्मविश्वास और मेहनत किसी सीनियर खिलाड़ी जैसी है। सातवीं कक्षा में पढ़ते हुए उसने अंडर-14 स्टेट लेवल पर जूडो और रेसलिंग में मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। डिंपी ने बताया कि वो अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है। देसी डाइट से बनी ताकत डिंपी के पिता कृपा शंकर ने बताया कि डिंपी पूरी तरह से वेजिटेरियन है। इसके अलावा उसको किसी भी तरह का बाजारू या महंगा सप्लीमेंट नहीं दिया जाता। उसकी पूरी डाइट देसी और साधारण है। उन्होंने बताया कि प्रोटीन के लिए काले छोले, मूंग की दाल, राजमा, दूध, दही और पनीर दिया जाता है जबकि कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति के लिए ड्राई फ्रूट्स व उबले हुए आलू दिए जाते हैं। छोटा भाई भी मैदान में चमक रहा डिंपी का छोटा भाई मोहित रुद्रा भी एथलेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह जिला स्तर पर रेस में गोल्ड मेडल जीत चुका है। परिवार में खेल का माहौल बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है। प्रेरणा बनती डिंपी पहलवान डिंपी पहलवान की कहानी यह बताती है कि सीमित संसाधन भी अगर मजबूत इरादों के साथ जुड़ जाएं तो बड़ी कामयाबी की राह बन सकती है। छोटी उम्र में उसका अनुशासन, मेहनत और देश-समाज से जुड़ी सोच आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल है। पिता ने की सहयोग की अपील कृपा शंकर सरकार व अन्य लोगों से अपील की है कि अगर उनकी बेटी को पर्याप्त संसाधन मिल जाएं तो वो ओलिंपिक तक देश का नाम रोशन करने का साहस रखती हैं। उन्होंने अपील की है कि बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उसकी मदद करें ताकि वो अपनी प्रैक्टिस वर्ल्ड क्लास संसाधनों के साथ कर सके।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 5:17 am

अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; आज तक भारत से नहीं जीत सका है जिम्बाब्वे

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे। जिम्बाब्वे से अब तक नहीं हारा भारत यूथ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज तक जिम्बाब्वे से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी 6 मैच भारत ने जीते हैं। जिम्बाब्वे को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, जबकि भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। हेनिल के नाम 9 विकेट इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाए थे। मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 79.73 रहा है और वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। 2.97 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने रन गति पर भी शानदार नियंत्रण रखा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आरएस अंबरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जहां उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। हलाबंगाना के 59 रन इस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम के लिए अब तक तीन मैचों में कोई बहुत खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। बल्लेबाजी में नैथनियल तडिवानाशे हलाबंगाना टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 59 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 67.04 का रहा है और टूर्नामेंट में वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी विभाग में शेल्टन हार्बडजान माजविटोरेरा ने जिम्बाब्वे की अगुआई की है। उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/54 का रहा है, हालांकि उन्होंने 8.62 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। पिच रिपोर्ट बुलावायो की पिच सुबह के समय थोड़ी धीमी रहती है। नई गेंद यहां जल्दी बल्ले पर नहीं आती, ऐसे में ओपनर्स के लिए शुरुआती 25-30 गेंदें बेहद अहम हो जाती हैं। अगर इस दौर में बल्लेबाज संभलकर खेल लें, तो जैसे-जैसे पिच खुलती है, आगे की पारी खेलना काफी आसान हो जाता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक यहां खेले गए मुकाबलों का ट्रेंड भी इसी ओर इशारा करता है। टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं, ताकि शुरुआती ओवरों में पिच की मदद का फायदा उठाया जा सके और बाद में लक्ष्य का पीछा करते समय परिस्थितियां उनके पक्ष में रहें। वेदर रिपोर्ट बुलावायो में मंगलवार को मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा। दिनभर आसमान साफ रह सकता है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत है। नमी का स्तर लगभग 49 प्रतिशत रह सकता है, वहीं हवा करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों का स्क्वॉड- भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अम्ब्रिश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पांगलिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह और मोहम्मद इनान। जिम्बाब्वे- सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (कप्तान), ​​​​​​कुपाक्वाशे मुरादजी (विकेटकीपर)​​​​​​​, नैथनियल हलाबंगाना, कियान ब्लिगनॉट​​​​​​​, ध्रुव पटेल, लीरॉय चिवाउला​​​​​​​, ब्रैंडन सेंजरे​​​​​​​, माइकल ब्लिगनॉट, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे माजाई, शेल्टन माजविटोरेरा, तकुद्जवा माकोनी, , ब्रैंडन न्डिवेनी, वेब्स्टर माधिधी​​​​​​​ और बेनी जुजे।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 4:30 am

WPL 2026: ऋचा घोष की तूफानी पारी बेकार... RCB की हार, मुंबई इंडियंस फिर से जीत के रथ पर सवार

MI vs RCB WPL 2026:महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को ऋचा घोष की तूफानी पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सोमवार (26 जनवरी) को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मुंबई ने 15 रनों से जीत हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 11:55 pm

T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ा घमासान: पहले पाकिस्‍तान ने बांग्लादेश को उकसाया, अब खुद लगातार दे रहा गीदड़भभकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी पर चर्चा की। बैठक के बाद नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मुलाकात “काफी सकारात्मक और उपयोगी” रही।

देशबन्धु 26 Jan 2026 11:39 pm

WPL में पहला शतक... सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Womens Premier LeagueFirst Century:नेट सीवर ब्रंट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने सोमवार (26 जनवरी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में 57 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाकर महारिकॉर्ड बना दिया. वह इस लीग में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 11:27 pm

Australian Open: इगा स्वियातेक ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किया परास्त, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

Australian Open 2026:दुनिया की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने करियर में 14वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 में स्थान बनाया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 11:06 pm

नैट सिवर-ब्रंट ने WPL का पहला शतक लगाया:मुंबई ने बेंगलुरु को 15 रन से हराया; हैली मैथ्यूज की फिफ्टी, 3 विकेट भी लिए

मुंबई इंडियंस (MI) की नैटली सिवर-ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) इतिहास का पहला शतक लगा दिया। सोमवार को वडोदरा में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 199 रन बना दिए। सिवर-ब्रंट ने 100 और हैली मैथ्यूज ने 56 रन बनाए। हैली ने गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। बेंगलुरु ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 184 तक ही पहुंच सकी। हैली-ब्रंट ने सेंचुरी पार्टनरशिप की कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने तीसरे ही ओवर में सजीवन सजना का विकेट गंवा दिया। वे 7 रन ही बना सकीं। हैली मैथ्यूज ने फिर नैट सिवर-ब्रंट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। हैली 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया कर 1 और सिवर-ब्रंट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना दिए। बेंगलुरु से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटील को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु की खराब शुरुआत 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ग्रेस हैरिस 15, कप्तान स्मृति मंधाना 6, जॉर्जिया वोल 9, गौतमी नायक 1 और राधा यादव खाता खोले बगैर आउट हो गईं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने फिर नदीन डी क्लर्क के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया। डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी 14 रन ही बना पाई, वहीं सयाली साटघरे खाता भी नहीं खोल सकीं। ऋचा ने फिफ्टी लगाकर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन टीम जीत से बहुत दूर रह गई। ऋचा 90 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने श्रेयांका पाटील ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा शबनिम इस्माइल और अमीलिया कर ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत कौर को 1 विकेट मिला। मुंबई की तीसरी जीत बेंगलुरु को हराकर मुंबई ने 7 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। टीम 4 मुकाबले हार चुकी है, लेकिन 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। RCB को लगातार दूसरी हार मिली, लेकिन टीम शुरुआती 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

दैनिक भास्कर 26 Jan 2026 11:02 pm

रोहित शर्मा ने किसे बताया टीम इंडिया का 'बिग मैच' प्लेयर? पाकिस्तानी गेंदबाजी के उड़ाए थे परखच्चे

T20 World Cup Rohit Sharma:भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए तैयार है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार 11वीं सीरीज अपने नाम कर ली है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 10:24 pm

Australian Open: सुपरहिट फॉर्म में डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Australian Open 2026:ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार (26 जनवरी) को मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर ने शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. यह लगातार तीसरा मौका है जब सिनर इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचे हैं.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 10:01 pm

इंग्लैंड ने बांग्लादेश के 'जख्मों' पर ठोकी कील, टी20 के बाद अब इस वर्ल्ड कप से भी टीम बाहर

Bangladesh Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसी द्वारा बाहर किए जाने के बादबांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर आई है. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया है. उसे इंग्लैंड ने तीसरे सुपर सिक्स मुकाबले में हरा दिया. 3 मैचों में 2 हार ने उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 9:40 pm

T20 World Cup: 2 बार की चैंपियन टीम में लौटे बड़े-बड़े दिग्गज, खतरनाक खिलाड़ियों से भरी टीम का ऐलान

T20 World Cup 2026West Indies Squad:वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. उसने टूर्नामेंट के लिए अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर और पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल को वापस बुलाया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी शाई होप को सौंपी गई है

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 9:14 pm

'मेरे साथ बदसलूकी हुई...', पूर्व-पाकिस्तानी कोच ने क्यों डिलीट की सोशल मीडिया पोस्ट? ICC पर उठाए थे सवाल

T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश के विवाद ने सबको परेशान कर दिया. यह मामला यहां तक पहुंच गया कि उसने भारतीय मैदानों पर खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड को जगह दे दी.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 8:46 pm

करोड़ों में बिकी महानतम क्रिकेटर की 78 साल पुरानी कैप, टेस्ट में 99.94 की औसत से ठोके थे 6996 रन

Donald Bradman Cap Sold:दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में एक ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की पहनी हुई कैप की कीमत करोड़ों में लगी है. उनकी दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप नीलामी में 460,000 डॉलर (2.92 करोड़ रुपये) में बिकी है. इससे उनकी कैप के लिए अब तक की सबसे ज्यादा कीमत का नया रिकॉर्ड बन गया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 8:17 pm

वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड रिलीज:क्वेंटिन सैम्प्सन और शमार जोसेफ को पहली बार मौका; विकेटकीपर शाई होप कप्तानी करेंगे

वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 प्लेयर्स का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन और पेसर शमार जोसेफ को पहली बार ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिली। विकेटकीपर बैटर शाई होप टीम की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। 3 ही टी-20 खेल सके सैम्प्सन 25 साल के युवा बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में टी-20 डेब्यू किया था। वे इनमें 35 रन ही बना सके, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिल गई। उन्होंने 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर रहे रोस्टन चेज, अकील हुसैन, शेरफन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर और रोवमन पॉवेल को भी स्क्वॉड में एंट्री मिल गई। पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत 26 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को भी ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिल गई। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टी-20 खेले थे। 2025 में वे इंजरी के कारण स्क्वॉड से अंदर-बाहर होते रहे। इस कारण वे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल सके। वे CPL में भी गयाना की ओर से 5 मुकाबले ही खेल पाए थे। वेस्टइंडीज ने शमार जोसेफ के साथ पेस बॉलिंग अटैक को मजबूत करने के लिए होल्डर, मैथ्यू फोर्ड और जैडन सील्स को भी शामिल किया। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में अकील हुसैन और रोस्टन चेज के साथ गुडाकेश मोटी भी हैं। एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ को जगह नहीं वेस्टइंडीज ने 2024 में होम वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के 11 प्लेयर्स को फिर से जगह दे दी। लेफ्ट हैंड ओपनर एविन लुईस और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी के कारण जगह नहीं बना सके। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। टीम 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम ने 2016 में आखिरी बार इसी मैदान पर इंग्लैंड को फाइनल हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज का स्क्वॉडशाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमन पावेल, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्प्सन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जैडन सील्स और मैथ्यू फोर्ड।

दैनिक भास्कर 26 Jan 2026 7:55 pm

टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान ने बढ़ाया सस्पेंस... नकवी की शरीफ के साथ 'नौटंकी', कब लेगा अंतिम फैसला?

Pakistan T20 World Cup:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार (26 जनवरी) को प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से मुलाकात की. नकवी ने बैठक के बाद कहा कि इस मामले पर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 7:16 pm

संजू सैमसन से कहां हो रही बड़ी गलती? इसपर काम कर लिया तो गेंदबाजों की खैर नहीं! दिग्गज ने दी सलाह

IND vs NZ T20I:न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20I सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा कायम है.लेकिन संजू सैमसन का खराब फॉर्म एकमात्र चिंता का विषय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भी संजू बुरी तरह फ्लॉप हुए. वो पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 6:42 pm

'पाकिस्तान ने बांग्लादेश को किया गुमराह', T20 वर्ल्ड कप विवाद पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश का पैकअप हो चुका है. आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि उनकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हो चुकी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस जिद्द पर अड़ा था कि उनके सभी मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले में बिना सोचे-समझे समर्थन दे रहा है

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 6:24 pm

Video: थाला ने थामा बल्ला... माही मैजिक के लिए हो जाइए तैयार, IPL में हेलिकॉप्टर से आने वाला है तूफान

MS DhoniChennai Super Kings:भारत के महान कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से बल्ला थाम लिया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में मैदान पर दिखने वाले हैं. धोनी को सीएसके ने एक बार फिर से रिटेन किया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 6:10 pm

T20I के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज, दुनिया का विस्फोटक बल्लेबाज है नंबर 1

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज फतह कर लिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे मैच में कीवी खिलाड़ियों के पुरी तरह से बेबस कर दिया.लेकिन इस दौरान 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने अपने नाम पर एक गजब का रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 6:10 pm

टेस्ट क्रिकेट भूल जाओ... T20 में तबाही मचा रहे अभिषेक शर्मा पर दिग्गज के बयान से सनसनी, युवराज से है कनेक्शन

Abhishek Sharma:टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. इस फॉर्मेट में उनके आसपास भी कोई नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अभिषेक के बल्ले की गूंज की आवाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों तक पहुंच रही होगी और सभी गेंदबाज खौफ में होंगे. इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने बड़ा दावा किया है

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 5:52 pm

क्या टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होगा:बांग्लादेश के सपोर्ट में भारत के मैच का बॉयकॉट कर सकता है PCB- सूत्र

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम भारत के मैच का बॉयकॉट कर सकता है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बांग्लादेश के सपोर्ट में 15 फरवरी को कोलंबो में नहीं खेलने का फैसला करने वाला है। PCB के चीफ मोहसिन नकवी सोमवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिलने वाले हैं। इस मीटिंग में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन और भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर फैसला हो सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से मांग की थी कि उनके मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कराए जाए। BCB ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, ICC ने सुरक्षा का कोई खतरा नहीं बताया और बांग्लादेश को आखिर तक मनाने के बाद उन्हें हटाकर स्कॉटलैंड को मौका दे दिया। बॉयकॉट से पाकिस्तान को नुकसान पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलने से मना किया तो उनके 2 पॉइंट्स कट जाएंगे। साथ ही PCB को बहुत बड़े फाइनेंशियल नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप छोड़ा तो सख्त एक्शन लेगा ICC बांग्लादेश को हटाने के बाद PCB ने कहा था कि वे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिसके बाद रविवार को ICC ने PCB को चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने नहीं आया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने पाकिस्तान को सभी टूर्नामेंट से हटाने का प्लान भी बना लिया। इतना ही नहीं उनके फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी ICC से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलना मुश्किल हो जाएगा। बांग्लादेश की मांग 14 देशों ने खारिज कीबांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने और ग्रुप बदलने की मांग की थी। गुरुवार को हुई ICC बोर्ड की मीटिंग में 16 में से 14 देशों ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया था। ICC ने बांग्लादेश को फैसला बदलने के लिए एक दिन का समय दिया था, लेकिन उनके न मानने पर उन्हें यूरोपियन टीम (स्कॉटलैंड) से रिप्लेस कर दिया गया। मोहसिन नकवी बोले- हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहेमोहसिन नकवी ने कहा था, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया- ICC की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाया जाता है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं। नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार शाम बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी। सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्डबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। ICC ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए ICC ने उसे यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ16 दिसंबर के IPL ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई। भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि KKR को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिर KKR से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को ICC ने खारिज किया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर ही कर दिया। ------------------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप छोड़ा तो PSL की NOC छिनेगी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 26 Jan 2026 5:43 pm

टूट गया विराट और सूर्या का प्रचंड रिकॉर्ड...अभिषेक शर्मा का अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने अपनी जकड़ में कर लिया है.टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने तीसरे मुकाबले में गजब का प्रदर्शन करते हुए सभी डिपार्टमेंट में डॉमिनेट किया है. अभिषेक ने गुवाहाटी में अपने नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 5:34 pm

रोहित के बाद अभिषेक शर्मा देंगे शाहिद अफरीदी को 440 वोल्ट का झटका, पाकिस्तानियों का गुरूर होगा चकनाचूर!

Abhishek Sharma T20I Strike Rate:अभिषेक शर्मा हर मैच में नया कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं. अब उनका अगला टारगेट शाहिद अफरीदी का वो रिकॉर्ड होगा, जिसपर पाकिस्तान के तमाम फैंस खूब गुमान करते हैं. पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में 242 रन 250 से अधिक स्ट्राइक रेट से बनाए थे. उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अब बस कुछ दिन का मेहमान है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 5:09 pm

Explained: बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान की नौटंकी... भारत से मैच पर 'ग्रहण', पीसीबी के सामने 5 ऑप्शन

T20 World Cup India vs Pakistan:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश ने फर्जी बहाने बनाकर भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया.बांग्लादेश का विवाद जैसे ही खत्म हुआ, पाकिस्तान ने नौटंकी शुरू कर दी है. वह टी20 वर्ल्ड कप से हटने के बारे में विचार कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 5:01 pm

'मेन कोर्स 7 फरवरी...' भारत के महान खिलाड़ी ने Ind vs Nz सीरीज को कह दिया ऐपेटाइजर, जानें पूरा मामला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर पहले मुकाबला जीतने का कारनामा किया है.इसी बीच भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आगामी विश्व कप को लेकर भारतीय खिलाड़ियों पर गजब का बयान दिया है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 4:48 pm

टी20 वर्ल्ड कप से OUT होने के बावजूद नहीं सुधरा बांग्लादेश, विवादित शख्स को दिया तोहफा, बोर्ड में कराई वापसी

T20 World Cup 2026:बांग्लादेश क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. उसने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से ही हटा दिया और स्कॉटलैंड को जगह दे दी. बांग्लादेश ने इसके बाद कुछ ऐसा किया है जिससे उसकी फिर से चौतरफा आलोचना हो रही है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 4:29 pm

नहीं लौट पाए तिलक वर्मा...बचे हुए 2 मैचों में Team India के साथ रहेगा ये धुरंधर, क्या मिलेगी प्लेइंग11 में जगह?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी है. सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाकापटनम मे खेला जाना है. इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी के बाहर होने की खबर है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jan 2026 4:12 pm