बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने अपना प्रदर्शन कैंसर से लड़ रही अपनी बहन को डेडिकेट किया है। उन्होंने जीत के बाद कहा- 'हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है।' वे चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए इमोशनल हो गए। आकाशदीप ने कहा- 'मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन 2 महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वो मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।' आकाश दीप ने पुजारा से अपने इमोशन कंट्रोल करते हुए कहा- मैं उससे कहना चाहता हूं, बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं। आकाश दीप मैच के बारे में बात करते हुए आकाश दीप खुश थे, क्योंकि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी।' आकाश दीप ने एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट झटके थे। गिल ने ड्यूक बॉल की आलोचना कीमैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 'ड्यूक' की आलोचना की। भारतीय कप्तान ने कहा- 'गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है। गेंद बहुत जल्दी खराब हो जाती है। यह बहुत जल्दी नरम हो रही है। मुझे नहीं पता कि यह क्या है, यह विकेट हो या कुछ और। पर गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल है। ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना बहुत मुश्किल है, जहां उनके लिए कुछ भी नहीं है।' गिल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'और एक टीम के रूप में जब आप जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना मुश्किल है तो बहुत सी चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं। गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए। अगर गेंद कुछ मूवमेंट कर रही है तो आप किसी तरह से कुछ योजना बना सकते हैं और तभी खेलना मजेदार होता है।' गिल ने दूसरे टेस्ट में 430 रन बनाए। मैच के बाद कप्तानों की बात हमने हर तरीका आजमाया: बेन स्टोक्स जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, हालात भारत के पक्ष में होते चले गए। हमने हर तरीका आजमाया, प्लांस बदले, जो बन सका वो किया, लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है। खासकर तब जब सामने वर्ल्ड क्लास टीम हो। शुभमन ने शानदार खेल दिखाया। ये एक कठिन मुकाबला रहा। पिछले मैच में जो कमियां थी, उन्हीं पर खरे उतरे: शुभमन गिल पिछले मैच में जो कमियां थी, इसमें इस बार हम उन सभी पर खरे उतरे। जैसे हमने बॉलिंग और फील्डिंग से वापसी की, वो देखने लायक था। हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा। गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को बिखेरा, वह काबिल-ए-तारीफी था। प्रसिद्ध कृष्णा को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। आकाश ने लगातार सही लेंथ पर बॉलिंग की और गेंद को दूसरी ओर स्विंग कराया। बुमराह लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी से बड़ा सम्मान नहीं हो सकता। भारत ने 336 रन से जीता बर्मिंघम टेस्ट भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट 336 रन से जीत लिया। इसी के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। पढ़ें पूरी खबर
विंबलडन के राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में रविवार को वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने विमेंस सिंगल्स के मैच में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस को सीधे सेट में हरा दिया। मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-5 टेलर फ्रिट्ज ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। विमेंस सिंगल्स में 3 प्लेयर्स जीतीं वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की एरिना सबालेंका न मर्टेंस को 6-4, 7-6 (7-4) के अंतर से हरा दिया। विमेंस सिंगल्स में उनके अलावा रूस की एनास्तासिया पाव्ल्यूचेंकोवा ने ब्रिटेन की सोनाय कार्टाल को 7-6 (7-3), 6-4 से हराया। वहीं जर्मनी की लौरा सिगमंड ने अर्जेंटीना की सोलाना सिएरा को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मेंस डबल्स में नंबर-1 जोड़ी जीतीं मेंस डबल्स में अर्जेंटीना के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दोनों की नंबर-1 जोड़ी ने चेक रिपब्लिक के पैट्रिक रिकल और पीटर नौजा की जोड़ी को 7-5, 7-6 (15-13) के अंतर से हराया। मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी के टिम पुट्ज और केविन क्राविट्ज की जोड़ी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। दोनों को ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजीकाता और नीदरलैंड के डेविड पेल की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से हरा दिया। अन्य मुकाबलों में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और राफेल माटोस की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं वर्ल्ड नंबर-10 जोड़ी मोनाको के ह्यूगो नायस और फ्रांचस एडोर्ड रोजर वैसलीन को भी जीत मिल गई। मेंस सिंगल्स में फ्रिट्ज जीते मेंस सिंगल्स के में वर्ल्ड नंबर-5 अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को ऑस्ट्रेलिया को जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। वॉकओवर के वक्त फ्रिट्ज 6-1, 3-0 से आगे थे। वहीं दूसरे मुकाबले में रूस के कैरेन खाचनोव ने पोलैंड के कामिल माजरेक को 6-4, 6-2, 6-3 से हरा दिया।
भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट जीत लिया। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही टीम को बर्मिंघम में जीत मिली। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इस जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मैच में करीब 92 ओवर बैटिंग कर 430 रन बनाए। भारत से लोअर ऑर्डर बैटर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन भी पहले टेस्ट के मुकाबले ज्यादा रहा। वहीं गेंदबाजी में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटिंग को बैकफुट पर धकेल दिया। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के फील्डर्स ने इस बार स्लिप में ज्यादा कैच भी पकड़े। जिसने नतीजे टीम के पक्ष में कर दिए। भारत की जीत के 5 फैक्टर्स... 1. कप्तान शुभमन के दोनों पारियों में शतक इसी सीरीज से टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल पहली पारी में 95/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उनके सामने स्कोर 211/5 हो गया, यहां से उन्होंने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। गिल ने एक एंड संभाला और डबल सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 269 रन बनाए और टीम को 587 रन तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में गिल 96/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। इस बार 180 रन की बढ़त के साथ खेल रही टीम इंडिया को इंग्लैंड को टारगेट देना था। गिल ने फिर एक बार जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 161 रन बनाकर स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। गिल ने दोनों पारियां मिलाकर 430 रन बनाए, इससे इंग्लैंड को चौथी पारी में 608 रन का टारगेट मिला। 2. लोअर ऑर्डर बैटर्स ने ज्यादा रन बनाए टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 41 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए थे। इस कारण टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में बड़ा टारगेट नहीं दे सकी, जिसे इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इस कमी को दूर कर दिया। पहली पारी में भारत ने 5वां विकेट 211 रन पर गंवा दिया। यहां से रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए और कप्तान शुभमन के साथ 203 रन की पार्टनरशिप कर दी। उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए और गिल के साथ 144 रन जोड़े। लोअर ऑर्डर के प्रदर्शन से टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। दूसरी पारी में भी जडेजा ने 69 रन बनाए और गिल के साथ 175 रन की अहम पार्टनरशिप की। जिससे इंग्लैंड को 608 रन का बहुत बड़ा टारगेट मिला। 3. स्लिप कैचिंग में बेहतरीन सुधार किया टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में स्लिप पोजिशन में बहुत कैच छोड़े थे। दूसरे मुकाबले में टीम ने इसे भी सुधारा। करुण नायर ने 2 कैच पकड़े। वहीं साई सुदर्शन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने 1-1 कैच पकड़ा। बेहतरीन फील्डिंग के दम पर भारत ने दोनों पारियों में इंग्लैंड के शुरुआती 5 विकेट 90 रन के अंदर ही गिरा दिए। इससे होम टीम पर दबाव बना और टीम बिखरती चली गई। 4. सिराज और आकाशदीप की गेंदबाजी लीड्स टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। लगभग सभी गेंदबाजों ने बहुत तेजी से रन खर्च किए, जिससे इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना। बर्मिंघम टेस्ट में बुमराह नहीं खेले, लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, उन्होंने आकाशदीप के साथ मिलकर पहली पारी में दोनों नई गेंद से इंग्लैंड की पारी समेट दी। आकाशदीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, उन्होंने इस बार गेंद पुरानी होने के बाद भी विकेट लिए। आकाश ने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के अहम विकेट लिए। सिराज और आकाशदीप के अलावा बाकी 4 गेंदबाज 3 ही विकेट ले सके। 5. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो बैटिंग के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ICC रैंकिंग के नंबर-1 टेस्ट बैटर जो रूट पहली पारी में 22 और दूसरी में 6 ही रन बना सके। टीम से पहली पारी में 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शतक लगाकर 303 रन की पार्टनरशिप की। बाकी कोई बैटर 25 रन भी नहीं बना सका। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ओपनर जैक क्रॉले खाता भी नहीं खोल सके। वहीं बेन डकेट और जो रूट चौथे दिन ही पवेलियन लौट गए। मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए पांचवें दिन इंग्लैंड को 80 ओवर ही बैटिंग करनी थी, लेकिन आखिरी दिन टीम ने 21 ओवर में ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए। स्मिथ ने दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग कर 88 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उनके जाते ही टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने दोनों पारियों में 1014 रन बनाए बर्मिंघम में बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 587 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन बनाकर सिमट गई। 180 रन की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में 427 रन पर अपनी पारी डिक्लेयर की। इंग्लैंड को 608 रन टारगेट मिला। होम टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए 96 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 65 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। पढ़ें मैच अपडेट्स...
VIDEO: बर्मिंघम टेस्ट की सबसे घातक डिलीवरी... लंगड़ाने लगा बल्लेबाज, अगले मैच से पहले इंजरी की टेंशन
India vs England 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में 336 रन से मुकाबला जीता. फैंस जसप्रीत बुमराह को मिस कर रहे थे, लेकिन स्टार आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से महफिल ही लूट ली. आकाश दीप की एक डिलीवरी पूरे मैच की सबसे खतरनाक साबित हुई.
India vs England 2nd Test: बर्मिंघम में भारत ने आखिरकार इतिहास 58 साल का इतिहास पलट ही दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जीत का जश्न खत्म नहीं हुआ था कि एक चौंकाने वाला खुलासा हो गया है. टीम के एक स्टार खिलाड़ी की बहन 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है.
IND vs ENG: 'जब भी मैदान में जाता हूं...' गिल के पास जीत का मूल मंत्र, मैच के बाद किया खुलासा
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 1-1 की बराबरी कर ली है. लीड्स टेस्ट में 5 शतक के बावजूद टीम की हार के बाद खूब आलोचना हुई. लेकिन इसके बाद गिल को जीत का मंत्र मिल चुका है.
India vs England Akash Deep:भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर दूसरे टेस्ट मैच को जीत लिया. इसके साथ ही उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारत लीड्स में पहला टेस्ट मैच हारा था. इससे इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त मिल गई थी. अब लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले सीरीज बराबर हो गई है.
Shubman Gill Record:भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान को 336 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी कर ली है.
भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट जीत लिया। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही टीम को बर्मिंघम में जीत मिली। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इस जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मैच में करीब 92 ओवर बैटिंग कर 430 रन बनाए। भारत से लोअर ऑर्डर बैटर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन भी पहले टेस्ट के मुकाबले ज्यादा रहा। वहीं गेंदबाजी में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटिंग को बैकफुट पर धकेल दिया। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के फील्डर्स ने इस बार स्लिप में ज्यादा कैच भी पकड़े। जिसने नतीजे टीम के पक्ष में कर दिए। भारत की जीत के 5 फैक्टर्स... 1. कप्तान शुभमन के दोनों पारियों में शतक इसी सीरीज से टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल पहली पारी में 95/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। उनके सामने स्कोर 211/5 हो गया, यहां से उन्होंने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। गिल ने एक एंड संभाला और डबल सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 269 रन बनाए और टीम को 587 रन तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में गिल 96/2 के स्कोर पर बैटिंग करने आए। इस बार 180 रन की बढ़त के साथ खेल रही टीम इंडिया को इंग्लैंड को टारगेट देना था। गिल ने फिर एक बार जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 161 रन बनाकर स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। गिल ने दोनों पारियां मिलाकर 430 रन बनाए, इससे इंग्लैंड को चौथी पारी में 608 रन का टारगेट मिला। 2. लोअर ऑर्डर बैटर्स ने ज्यादा रन बनाए टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 41 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए थे। इस कारण टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में बड़ा टारगेट नहीं दे सकी, जिसे इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इस कमी को दूर कर दिया। पहली पारी में भारत ने 5वां विकेट 211 रन पर गंवा दिया। यहां से रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए और कप्तान शुभमन के साथ 203 रन की पार्टनरशिप कर दी। उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए और गिल के साथ 144 रन जोड़े। लोअर ऑर्डर के प्रदर्शन से टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। दूसरी पारी में भी जडेजा ने 69 रन बनाए और गिल के साथ 175 रन की अहम पार्टनरशिप की। जिससे इंग्लैंड को 608 रन का बहुत बड़ा टारगेट मिला। 3. स्लिप कैचिंग में बेहतरीन सुधार किया टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में स्लिप पोजिशन में बहुत कैच छोड़े थे। दूसरे मुकाबले में टीम ने इसे भी सुधारा। करुण नायर ने 2 कैच पकड़े। वहीं साई सुदर्शन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने 1-1 कैच पकड़ा। बेहतरीन फील्डिंग के दम पर भारत ने दोनों पारियों में इंग्लैंड के शुरुआती 5 विकेट 90 रन के अंदर ही गिरा दिए। इससे होम टीम पर दबाव बना और टीम बिखरती चली गई। 4. सिराज और आकाशदीप की गेंदबाजी लीड्स टेस्ट में भारत की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। लगभग सभी गेंदबाजों ने बहुत तेजी से रन खर्च किए, जिससे इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना। बर्मिंघम टेस्ट में बुमराह नहीं खेले, लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, उन्होंने आकाशदीप के साथ मिलकर पहली पारी में दोनों नई गेंद से इंग्लैंड की पारी समेट दी। आकाशदीप ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए, उन्होंने इस बार गेंद पुरानी होने के बाद भी विकेट लिए। आकाश ने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के अहम विकेट लिए। सिराज और आकाशदीप के अलावा बाकी 4 गेंदबाज 3 ही विकेट ले सके। 5. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो बैटिंग के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ICC रैंकिंग के नंबर-1 टेस्ट बैटर जो रूट पहली पारी में 22 और दूसरी में 6 ही रन बना सके। टीम से पहली पारी में 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शतक लगाकर 303 रन की पार्टनरशिप की। बाकी कोई बैटर 25 रन भी नहीं बना सका। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ओपनर जैक क्रॉले खाता भी नहीं खोल सके। वहीं बेन डकेट और जो रूट चौथे दिन ही पवेलियन लौट गए। मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए पांचवें दिन इंग्लैंड को 80 ओवर ही बैटिंग करनी थी, लेकिन आखिरी दिन टीम ने 21 ओवर में ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए। स्मिथ ने दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग कर 88 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उनके जाते ही टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने दोनों पारियों में 1014 रन बनाए बर्मिंघम में बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 587 रन बना दिए। जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन बनाकर सिमट गई। 180 रन की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में 427 रन पर अपनी पारी डिक्लेयर की। इंग्लैंड को 608 रन टारगेट मिला। होम टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए 96 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 65 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। पढ़ें मैच अपडेट्स...
India vs England 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है. गिल एंड कंपनी ने 58 साल से बर्मिंघम में जीत का सूखा खत्म किया. भारत ने इंग्लिश टीम को बर्मिंघम में 337 रन के बड़े अंतर से मात देकर पिछले मैच का घाव भर लिया है.
ऋषभ पंत के चेले पर लुटे लाखों, IPL 2025 से भी मोटी बोली, 5 गेंद में 5 विकेट लेकर किया था अजूबा
DPL: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के टीम मेट दिग्वेश राठी खूब सुर्खियां बटोरते नजर आए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल ही कर दिया. उसका फायदा आईपीएल के महीनेभर बाद ही देखने को मिल गया है. दिल्ली प्रीमियर लीग में दिग्वेश राठी के लिए टीमों की होड़ नजर आई.
Unbreakable Cricket Record: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से दुनिया का हर क्रिकेट फैन वाकिफ होगा. उन्होंने साल 2004 में 400 रन बनाने का कारनामा किया था. एक टेस्ट में 400 रन के रिकॉर्ड को शुभमन गिल ने तोड़ दिया है. जिसके बाद ब्रायन लारा की भविष्यवाणी का दम साफ नजर आया है.
'तुम आउट क्यों हुए...' 400+ रन, फिर भी शुभमन गिल को पड़ रही डांट? दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी
Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला हल्ला मचाता नजर आ रहा है. दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक लगाकर इतिहास रच दिया. पहली पारी में 269 रन पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इसके बाद भी उन्हें डांट सुनने को मिल रही है.
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ ले चुका है. चौथे दिन के बाद टीम लगभग मुकाबला टीम इंडिया की गिरफ्त में है. लेकिन फिलहाल जीत से ज्यादा चर्चे ऋषभ पंत के हैं जिनसे इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सरेआम पंगा ले लिया.
वनडे में कभी भी OUT नहीं हुआ टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, विकेट की भीख मांगते दिखे गेंदबाज!
सौरभ तिवारी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, तो उन्हें धोनी का डुप्लीकेट कहा जाता था. सौरभ तिवारी के लंबे-लंबे बाल देखकर लोग उनकी तुलना धोनी से करते थे. सौरभ तिवारी ने IPL में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. सौरभ तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था.
IND vs ENG: भारत की जीत की उम्मीदों को धो डालेगी बारिश? ये रहा बर्मिंघम के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Birmingham Weather Report: भारत 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में कोई टेस्ट मैच जीतने से केवल 7 विकेट दूर है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन यानी रविवार को बारिश भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.
नायर या सुदर्शन नहीं... भारतीय टेस्ट टीम में ये बल्लेबाज है नंबर-3 का असली दावेदार
भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 का बेहतरीन बल्लेबाज अभी तक नहीं मिल पाया है. एक विस्फोटक बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टेस्ट टीम की इस समस्या को हल कर सकता है. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित हो सकता है.
अजूबों में अजूबा: दुनिया के 5 महान बल्लेबाज... जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में ठोके 400 रन
Cricket Records: दुनिया में ऐसे 5 महान बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 400 रन ठोकने का महारिकॉर्ड बनाया है. एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाना कोई मजाक नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के टैलेंटेड तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपनी एक 'जादुई गेंद' से इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी.
भारत ने एक ही टेस्ट मैच में बनाए 1000+ रन, ऐसा करने वाला दुनिया का केवल पांचवां देश बना
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिससे भारत के करोड़ों फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
बांग्लादेश ने कोलंबों में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 248 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 48.5 ओवर में 232 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अब निर्णायक हो गया है। तीसरा वनडे मैच में मंगलवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा। बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए वहीं,परवेज हुसैन एमोन ने 67 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की खराब शुरुआतबल्लेबाजी में बांग्लादेशी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर गंवा दिया। तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश को पहला विकेट गिरा। हालांकि, इसके बाद एमोन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। शांतों ने 14 रन बनाए। वहीं,एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन बनाए। तौहीद हृदय ने भी बनाए 51 रनएमोन के अलावा तौहीद हृदय ने भी बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हृदय ने 69 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से तजीम हसन साकिब ने 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान जबकि जकर अली ने 24 और शमीम हुसैन ने 22 रन बनाए।बॉलिंग में श्रीलंका की तरफ से फर्नांडो ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए और हसरंगा के खाते में 3 विकेट आया।श्रीलंका का पहला विकेट 6 रन पर गिरा249 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट 6 पर ही गिर गया। ओपनर पथुम निसांका एक बार फिर असफल रहे और तजिन हसन साकिब एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। निसांका टेस्ट सीरीज में दो शतकों के साथ शानदार फॉर्म में थे, लेकिन पहले वनडे में वह शून्य पर आउट हो गए थे।हालांकि, कुसल मेंडिस और निशान मदुशंका ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मेंडिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना 34वां वनडे अर्धशतक पूरा किया जो इस मैदान पर सबसे तेज है। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... शुभमन 1 टेस्ट में 430 रन बनाने वाले पहले भारतीय:भारत ने पहली बार हजार रन बनाए, गिल ने 11 छक्के लगाए; टॉप रिकॉर्ड्स बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत से शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इसी के साथ वे एक टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया ने टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में भारत ने पहली बार ही एक मैच में हजार रन का आंकड़ा पार किया। पूरी खबर
ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 254 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कंगारू टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं।तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एलेक्स केरी 26 और पैट कमिंस 4 बना कर क्रीज पर थे। स्टीव स्मिथ ने लगाया 43 वां अर्धशतकस्टीव स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली। यह उनका 43 वां अर्धशतक था। स्मिथ के अलावा कैमरून ग्रीन ने भी 52 रन बनाए। शनिवार को पहले सत्र में जब टीम 28 रन पर तीन विकेट खोकर संकट में थी, तब कैमरून ग्रीन और उसके बाद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने का प्रयास किया। स्मिथ ने ग्रीन के साथ चौथे विकेट के लिए 153 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 गेंदों पर 58 रन की पार्टनरशिप की।लेकिन चाय के बाद जस्टिन ग्रीव्स ने उन्हें LBW आउट किया। DRS ने पुष्टि की कि गेंद पहले पैड पर लगी थी। इसके बाद ग्रीव्स ने ब्यू वेबस्टर को भी आउट कर वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा रखीं। एलेक्स केरी ने ट्रेविस हेड के साथ सातवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 31 रन की पार्टनरशिप की। बारिश के बाद शमर जोसेफ ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 5 विकेट लिएवेस्टइंडीज की ओर से तीसरे दिन जस्टिन ग्रीव्स, समर जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए हैं। वहीं अलजारी जोसेफ को 1 विकेट मिला। वेस्टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ऑल आउटवेस्टइंडीज की टीम ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पारी में 286 रन बनाए थे। पूरी खबर ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... शुभमन 1 टेस्ट में 430 रन बनाने वाले पहले भारतीय:भारत ने पहली बार हजार रन बनाए, गिल ने 11 छक्के लगाए; टॉप रिकॉर्ड्स बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत से शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इसी के साथ वे एक टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया ने टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में भारत ने पहली बार ही एक मैच में हजार रन का आंकड़ा पार किया। पूरी खबर
शर्मनाक रिकॉर्ड: दुनिया का सबसे फिसड्डी गेंदबाज, 1 गेंद पर लुटा दिए 17 रन
Unique Cricket Records: क्रिकेट इतिहास में कई कीर्तिमान बने और टूटे, लेकिन ये शर्मनाक रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. आप सभी को हैरानी होगी कि एक गेंद पर 17 रन बन चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने बनाया है.
बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत से शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इसी के साथ वे एक टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया ने टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में भारत ने पहली बार ही एक मैच में हजार रन का आंकड़ा पार किया। IND vs ENG मैच के रिकॉर्ड्स... 1. शुभमन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 161 रन बना दिए। उन्होंने एक टेस्ट में 430 रन बना दिए। यह किसी भारतीय कप्तान से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हैं। गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 293 रन बनाए थे। 2. शुभमन 400 रन बनाने वाले पहले भारतीय शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे। तब गावस्कर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था। गिल एक पारी में शतक और दूसरी में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ही खिलाड़ी बने। 3. शुभमन 1 टेस्ट में दूसरे हाईएस्ट स्कोररशुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 27 रन दूर रह गए। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ ही 456 रन बनाए थे। शुभमन टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के 5वें ही प्लेयर बने। 4. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर शुभमन गिल ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 छक्के लगाए। उन्होंने 11 सिक्स लगाकर अपनी बैटिंग खत्म की। इसी के साथ वे इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के एंड्रूयू फ्लिंटॉफ, बेन स्टोक्स और भारत के ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा। तीनों के नाम 9-9 छक्के का रिकॉर्ड था। 5. पंत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विदेशी ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 3 छक्के लगाए। इसी के साथ इंग्लैंड में उनके नाम 24 छक्के हो गए। वे होमग्राउंड से बाहर किसी एक देश में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम साउथ अफ्रीका में 21 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है। 6. SENA देशों में पंत के 2 हजार रन पूरे ऋषभ पंत ने 65 रन की पारी के साथ साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया (SENA) में 2 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले एशिया के पहले ही विकेटकीपर बैटर बने। उनके बाद एमएस धोनी के नाम 1731 रन हैं। 7. भारत ने पहली बार हजार रन बनाएभारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बना दिए। टीम इंडिया ने मुकाबले में 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही भारत ने हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2003 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 916 रन बनाए थे। फैक्ट्स... टॉप मोमेंट्स... 1. पंत को 2 जीवनदान मिलेभारत के ऋषभ पंत को अपनी 65 रन की पारी में 2 जीवनदान मिले। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली ने उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया। 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर क्रिस वोक्स ने पंत को जीवनदान दिया। 2. पंत के हाथ से बैट छूटा, कैच हुएदूसरी पारी में 2 बार शॉट खेलने की कोशिश में पंत के हाथ से बैट छूट गया। 34वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। बैट उनके हाथ से छूटकर स्क्वेयर लेग की ओर चले गई। फिर 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी पंत के हाथ से बैट छूटकर मिड-विकेट की ओर गया। इस बार पंत ने बॉल कनेक्ट की, लेकिन वे लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए।
बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें दिन भी भारत बेहद मजबूत स्थिति के साथ उतरेगा। टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 427 रन पर डिक्लेयर की और इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दे दिया। चौथे दिन इंग्लैंड ने 72 रन पर अपने 3 विकेट गंवा भी दिए। भारत को अब मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन और चाहिए। भारत अगर 7 विकेट नहीं ले सका तो मुकाबला ड्रॉ भी हो सकता है। पहली पारी में भारत ने 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे। चौथे दिन शुभमन का शतक भारत ने चौथे दिन 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल ने 55 और ऋषभ पंत ने 65 रन की पारी खेली। उनके बाद कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगा दिया। गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ 175 रन की पार्टनरशिप की। जडेजा ने 69 रन बनाए। टीम ने पहली पारी में 180 रन की बढ़त के आधार पर 608 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड से दूसरी पारी में जैक क्रॉली खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कैच कराया। बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए, दोनों को आकाशदीप ने पवेलियन भेजा। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों पांचवें दिन इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे। पढ़ें पूरी खबर... तीसरे दिन ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मजबूती दिलाई तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। रूट ने 22 रन बनाए, स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। ब्रूक और स्मिथ ने फिर ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की। ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके सामने टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर... दूसरे दिन भारत 510 रन आगे बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की बढ़त हासिल की। गुरुवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। पढ़ें पूरी खबर... पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए इंग्लैंड को पारी का पहला विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए। बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया। वहीं शोएब बशीर ने ऋषभ पंत और ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पवेलियन भेजा। पढ़ें पहले दिन का खेल...
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंद पर शतक लगा दिया। उन्होंने 10 छक्के लगाकर महज 78 गेंद पर 143 रन की पारी खेली। वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप भी की। विहान ने 129 रन बनाए। वरसेस्टर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 45.3 ओवर में 308 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 5 वनडे की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली। वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी शनिवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया अंडर-19 ने चौथे ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया। वे महज 5 रन बना सके। यहां से वैभव ने तेजी से बैटिंग की और महज 52 गेंद पर शतक लगा दिया। यह यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है। वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने यूथ वनडे में 53 गेंद पर शतक लगाया था। वैभव ने पारी में 10 छक्के लगाए। इसी के साथ वे यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर भी बने। उन्होंने खुद के ही 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। विहान की सेंचुरी से भारत ने मजबूत स्कोर बनाया वैभव 143 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विहान ने पारी संभाल ली। उनके सामने राहुल कुमार और हरवंश पंगालिया खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने 23 रन बनाए और टीम को 300 के पार पहुंचाया। विहान भी 129 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में गेंदबाजों ने टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 363 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड से जैक होम ने 4 और सेबस्टियन मॉर्गन ने 3 विकेट लिए। जेम्स मिंटो और बेन मेयस को 1-1 विकेट मिला। मजबूत ओपनिंग के बाद बिखरा इंग्लैंड 364 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड से बीजे डॉकिंस और जोसेफ मूर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। मूर्स 52 और डॉकिंस 67 रन बनाकर आउट हुए। बेन मेयस खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान थोमस रीऊ भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लिश दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक एंड संभाल लिया, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर सपोर्ट नहीं मिला। रॉकी ने सेंचुरी लगाई और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। वे 107 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद टीम 308 पर सिमट गई। भारत से नमन पुष्पक ने 3 और राहुल अम्ब्रिश ने 2 विकेट लिए। दीपक देवेंद्रन और कनिष्क चौहान को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर रन आउट भी हुए। 7 जुलाई को पांचवां वनडे भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सीरीज के 3 मैच जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे 7 जुलाई को वरसेस्टर में ही खेला जाएगा। 12 जुलाई से फिर 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी।
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अकेले 11 पर भारी, NC क्लासिक 2025 में नंबर-1, एक के बाद एक धांसू थ्रो
Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन और दो बार के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने नाम पर शुरू हुए 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीत लिया है. उन्होंने 11 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.
India vs England 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के 4 दिन पूरे हो चुके हैं. चारो दिन भारत ने मुकाबले पर पूरी तरह बनाए रखी है. आखिरी दिन भी जीत टीम इंडिया के झोली में नजर आ रही है. क्योंकि मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 100 से पहले ही 3 बल्लेबाजों को खो दिया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल बने 'विराट', तारीफ करने को मजूबर किंग कोहली, लिखा खास नोट
India vs England Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. टीम इंडिया बर्मिंघम में नया इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी और इतिहास रचा. वहीं, गेंदबाजों ने आते ही मेजबान टीम पर फंदा कस लिया है.
India vs England 2nd Test: शुभमन गिल, वो नाम जो जिसने टेस्ट क्रिकेट में नए युग के छोर साबित हुए हैं. विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल ने महज 2 टेस्ट में ऐसे कारनामें कर दिए हैं जो कोहली-रोहित कभी नहीं कर पाए. शुभमन गिल ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. अब उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर भी ग्रहण लगा दिया है.
अजूबा: सहवाग के तिहरे शतक फीके, शुभमन गिल का नया इतिहास, चकनाचूर गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड
India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. अब दूसरे टेस्ट में उतरते ही इतिहास रच दिया है. गिल ने वो कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया.
IND vs ENG: ऋषभ पंत के बैट छूटने का क्या है राज? सिर बचाते रह गए फिरंगी, ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी
India vs England: ऋषभ पंत, टीम इंडिया का वो स्टार जो सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से गर्दा नहीं उड़ाता बल्कि कई लोग उनके अंदाज के फैन हैं. पंत की बल्लेबाजी की अलग ही क्लास है. गिरते-पड़ते और मनोरंजन करते शतक ठोक देते हैं. इनमें एक मुद्दा बल्ला छूटना भी है जो लगभग हर पारी में देखने को मिल जाता है.
भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टाल दिया गया है। BCCI ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। भारतीय बोर्ड के अनुसार, टीम इंडिया अब अगस्त 2025 की बजाय अगले साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। BCCI ने री-शेड्यूल करने के कारण नहीं बताया। माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया। भारत अगले साल बांग्लादेश जाकर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने वाला है। ग्राफिक्स में देखिए पिछला शेड्यूल... रोहित-कोहली के खेलने का इंतजार भी टलाबांग्लादेश टूर टलने के साथ फैंस का कोहली और रोहित को एक साथ फिर खेलते देखने का इंतजार भी बढ़ गया। रोहित और विराट ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। दोनों ने पिछले साल जून में टी-20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब दोनों खिलाड़ी वनडे में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। विराट और रोहित आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से खेलते नजर आए थे। BCB ने मीडिया राइट्स की बिक्री टालीबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीरीज के मीडिया राइट्स की बिक्री भी टाल दी है। पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बोली और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बोली होनी थी। लेकिन अब बोर्ड ने तय किया है कि वह पहले पाकिस्तान सीरीज (17-25 जुलाई) के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा और फिर बाकी मैचों पर फैसला लेगा। एक हफ्ते पहले BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा था कि दौरे पर आने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है। पिछले साल छात्र आंदोलन के बाद तख्ता पलट हुआबांग्लादेश में अगस्त 2024 में छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट हो गया था। छात्रों के नेतृत्व में यह आंदोलन मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण नीति के खिलाफ शुरू हुआ था। प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और देश भर में अशांति फैल गई। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महिलाओं के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आए। वहीं कई लोगों के घर तक जला दिए गए। क्रिकेट के लिए सुरक्षा के इंतजाम मुश्किल है, इसलिए भी भारत फिलहाल बांग्लादेश नहीं जाना चाह रहा। ---------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढें... IND-ENG दूसरा टेस्ट- भारत की बढ़त 350 पार बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 350 से ज्यादा रन की बढ़त बना ली है। पहली पारी में भारत ने 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए, वहीं शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर...
IND vs ENG सीरीज के बीच BCCI का बड़ा फैसला, अचानक बदली इन मुकाबलों की तारीख, देखें नया शेड्यूल
Team India Schedule: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में जारी है, इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने टीम इंडिया के आगामी शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड में भारतीय नेशनल टीम भी मेजबानों को टक्कर दे रही है. लेकिन टेस्ट सीरीज के बीच वैभव का नाम बार-बार सुनने को मिलता है. पिछले तीन मैच में ताबड़तोड़ पारियों के बाद अब वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक शतक ठोक दिया है.
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. दोनों टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने मेजबानों को कांटे की टक्कर दी. लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. इस खिलाड़ी ने सालों बाद मिले मौके को गंवा दिया.
VIDEO: मैच के बीच टली अनहोनी, हेलमेट पर जा लगी गेंद, पंत बोले- पहले मार रहा फिर...
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पकड़ बना रखी है. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज छा गए. उनकी एक घातक बाउंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषभ पंत के रिएक्शन ने चार चांद लगा दिए हैं.
शर्मनाक: एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले 5 फिसड्डी गेंदबाज, पहले नंबर वाले ने तो हद ही कर दी
क्रिकेट इतिहास में 5 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एक ओवर में 6 लीगल गेंदें फेंकना अनिवार्य रहता है. 5 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 1 ओवर में इतनी गेंदें फेंकी, जो कोई सोच भी नहीं सकता.
असंभव: मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्रिकेट की दुनिया के इन 10 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़ना!
क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में ऐसे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई ऐसे महान बल्लेबाज (Great Batsman) और गेंदबाज आए, जिन्होंने अपने कमाल से इस खेल का मजा दोगुना कर दिया. इन महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाए, जिन्हें तोड़ने का अभी तक सिर्फ सपना ही देखा जा रहा है.
India vs England: भारत के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भयंकर तबाही मचाई है. मोहम्मद सिराज ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी.
ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट की शुरुआत आज होगी। यह भारत में होने वाला पहला वर्ल्ड एथलेटिक्स टॉप लेवल इवेंट होगा। इसे नीरज चोपड़ा होस्ट कर रहे हैं। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7 बजे से मुकाबला शुरू होगा। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए नीरज ने कहा, मेडल्स अलग बात हैं, लेकिन मैंने भारत को ऐसा कुछ दिया है जो कभी नहीं हुआ था। मैं इस आयोजन को लेकर बेहद खुश हूं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि युवा भारतीय जेवलिन थ्रोअर को वर्ल्ड क्लास एथलीट्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा। क्या है नीरज चोपड़ा क्लासिक? नीरज चोपड़ा क्लासिक एक दिवसीय कॉन्टिनेंटल टूर मीटिंग है, जिसे वर्ल्ड एथलेटिक्स से गोल्ड स्टेटस मिला है। यह भारत में आयोजित होने वाली पहली ट्रैक एंड फील्ड मीटिंग है। दुनिया भर में वर्ल्ड और कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और डायमंड लीग मीटिंग्स के अलावा, कॉन्टिनेंटल टूर इवेंट्स की एक सीरीज होती है, जिन्हें कई श्रेणियों जैसे A (गोल्ड), B (सिल्वर), C (ब्रॉन्ज) और चैलेंजर इवेंट्स में बांटा गया है। गोल्ड स्टेटस के साथ, नीरज चोपड़ा क्लासिक डायमंड लीग के बाद सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। हाल ही में चेक गणराज्य में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक, जहां नीरज ने जीत दर्ज की थी। वह एक गोल्ड-रेटेड वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट है जो 1961 से चला आ रहा है। ऐसे ही टूर्नामेंट की तर्ज पर नीरज चोपड़ा क्लासिक की शुरुआत हो रही है। इस इवेंट में भाग लेने वाले एथलीट्स को सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करने के लिए पॉइंट्स मिलेंगे। कैसे शुरू हुआ नीरज क्लासिक? नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक जीतने के बाद से ही चाहा था कि भारत में भी वर्ल्ड क्लास का एथलेटिक्स इवेंट हो। इस सपने को JSW (जिंदल साउथ वेस्ट) स्पोर्ट्स और कई स्पॉन्सर्स के साथ मिलकर पूरा किया गया है। नीरज न सिर्फ इसमें हिस्सा ले रहे हैं। बल्कि आयोजन, प्रचार, खिलाड़ियों के बुलावे से लेकर मैदान की तैयारी तक हर स्तर पर उन्होंने खुद को शामिल किया। कौन-कौन उतरेंगे मैदान में? 12 टॉप इंटरनेशनल और भारतीय जैवलिन थ्रोअर इस मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं। 2016 के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर और रियो के सिल्वर मेडलिस्ट जूलियस येगो भी इस इवेंट में भाग लेंगे। USA के कर्टिस थॉम्पसन, जिनका सीजन का बेस्ट 87.76 मीटर है, भी एक्शन में होंगे। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स इस महीने की शुरुआत में चोट के कारण मीट से बाहर हो गए थे। भारतीय जेवलिन थ्रोअर की अगली पीढ़ी भी एक्शन में होगी। 25 साल से कम उम्र के 4 प्लेयर्स को बड़ा मंच मिलेगा। सचिन यादव, जिन्हें जेवलिन में अगली बड़ी चीज माना जाता है। उनका पर्सनल बेस्ट 85.16 है। 22 वर्षीय यशवीर सिंह, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था। वो भी एक्शन में होंगे। नीरज बन सकते हैं चैंपियन नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में चैंपियन बन सकते हैं। वे शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जून में पेरिस डायमंड लीग (88.16 मीटर) और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक (85.29 मीटर) में जीत दर्ज की है। नीरज ने इस साल की शुरुआत में दोहा डायमंड लीग में पहली बार अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था। उनके पास सीजन का दूसरा सबसे अच्छा थ्रो (90.23 मीटर) है। केवल जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस सीजन में दोहा में 91.06 मीटर से अधिक थ्रो किया है। हालांकि सचिन यादव, कर्टिस थॉम्पसन और रुमेश पथिरगे भी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। टूर्नामेंट कहां होगा? बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम क्लासिक की मेजबानी करेगा। यह इवेंट शुरू में हरियाणा में आयोजित होने वाला था, लेकिन लॉजिस्टिक वजह से इसे बेंगलुरु में कराना पड़ा। कब और कहां देखें? नीरज चोपड़ा क्लासिक शाम 7 बजे से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा भारत में टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग कवरेज करेंगे। इसे वर्ल्ड एथलेटिक्स की वेबसाइट पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
पंजाब के जालंधर की रहने वाली और पेरिस पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के दौरान चोटिल हो गईं। महिला सिंगल्स के फाइनल में तीसरे सेट के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनका घुटना मुड़ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। पलक को तुरंत वहां से बाहर ले जाया गया और बाद में जांच में सामने आया कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है। इस वजह से वह न सिर्फ फाइनल मुकाबला पूरा कर पाईं, बल्कि आगामी टूर्नामेंटों से भी बाहर होना पड़ा। इसे लेकर खुद पलक कोहली ने जानकारी साझा की है। भावुक हुईं पलक, बोलीं- और मजबूत होकर लौटूंगी पलक ने कहा- यह सब संभालना मुश्किल है। जब खिताब के इतने करीब हों और फिर ऐसी चीज हो जाए जो आपके हाथ में न हो। लेकिन यही खेल है, यही जिंदगी है। मैंने सर्जरी करवा ली है और अब रिकवरी की राह पर हूं। वादा करती हूं कि और मजबूत एवं बेहतर होकर लौटूंगी। उन्होंने अपने समर्थकों, प्रशंसकों और टीम का भी धन्यवाद किया और कहा कि सभी के प्यार और दुआओं ने उन्हें इस मुश्किल वक्त में सहारा दिया। पलक कोहली भारत की सबसे प्रतिभाशाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं और पेरिस पैरालिंपिक में भारत का नाम रोशन किया। फिलहाल पलक का पूरा ध्यान अपनी रिकवरी पर है और उनके प्रशंसक इस उम्मीद में हैं कि वह जल्द ही कोर्ट पर लौटकर एक बार फिर अपनी चमक बिखेरेंगी। पलक ने पीएम मोदी को सुना चुकीं बाधाओं की कहानी पलक की तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुकी हैं। इस दौरान पलक ने पीएम मोदी की उनकी जिंदगी में आई कठिनाइयों की कहानी भी सुनई। पलक ने पीएम से बताया था कि मैं टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रही। इस बार (पेरिस पैरालिंपिक) मैं 5वें स्थान पर रही। इस पैरालिंपिक में मेरी यात्रा बिल्कुल अलग थी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद मुझे बोन ट्यूमर कैंसर का पता चला। यह स्टेज-1 कैंसर था। मैंने ढाई साल तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। पलक ने पीएम मोदी से कहा था कि मैंने पिछले साल वापसी की और मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने गौरव सर (पलक के कोच) की मदद से आगे बढ़ी। मेरे कई टूर्नामेंट छूट गए। एशियाई खेलों के दौरान मुझे कोविड हो गया। फिर मैंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता। फिर बैक टू बैक पेरिस पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
विलेन: टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं भारत का ये खिलाड़ी, अगले मैच से होगा बाहर!
IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो रहा है. मैच दर मैच ये खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहा है.
इंग्लैंड को इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की, 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में लहराएगा तिरंगा!
इंग्लैंड से भारत अब इस टेस्ट मैच में 244 रन आगे चल रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने कम से कम कितने रनों का टारगेट रखना होगा. भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत गया तो वह बर्मिंघम के मैदान पर इतिहास रच देगा.
वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रन पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया से 45 रन पीछे थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे। सैम कोंस्टास बिना रन बनाए लौटेसैम कोंस्टास दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। उन्हें जेडन सील्स ने बोल्ड किया, जबकि उस्मान ख्वाजा दो रन पर आउट हुए। उन्हें सील्स ने LBW किया। दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 6 रन और नाइटवाचमैन नाथन लायन 2 रन बनाकर खेल रहे थे। मैदान पर अचानक आ गया कुत्ता, पैट कमिंस ने किया उसे बाहरवेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी के दौरान 32.2 ओवर्स के बाद ग्राउंड में अचानक एक कुत्ता आ गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उसे ब्राउंड्री लाइन के बाहर किया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग रहे टॉप स्कोररवेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 7 रन पर ही गिर गया। वहीं जॉन कैम्पबेल और केसी कर्टी के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद रोस्टन चेज और ब्रैंडन किंग के बीच चौथे विकेट के लिए 80 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी हुई। फिर शाई होप और ब्रैंडन किंग के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हुई। सातवें विकेट के लिए अल्जारी जोसेफ और समर जोसेफ ने 69 गेंदों पर वेस्टइंडीज के लिए 51 रन जोड़ा। ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 3 विकेट लिएऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 16 ओवर में 46 रन देकर विकेट और पैट कमिंस ने 14 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर
इंग्लैंड विमेंस ने भारतीय विमेंस के खिलाफ लंदन के द ओवल में टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 रन से हरा दिया।इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 171 रन का स्कोर बनाया, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई।इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में अपने उम्मीदों को कायम रखा है। 5 टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए थे 12 रनभारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, पर वह नहीं बना सकी। हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना की। स्मृति मंधाना रही भारत की टॉप स्कोररओपनर स्मृति मंधाना टॉप स्कोरर रही। उन्होंने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 25 गेंद में 47 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े।हालांकि, इन दोनों की पार्टनरशिप टूटते ही इंग्लिश गेंदबाज हावी हो गए। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स (20) और हरमनप्रीत कौर (23) ने जरूर 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से छोटी-छोटी पारियां खेली, लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई। बैटिंग में इंग्लैंड की हुई थी अच्छी शुरुआतइससे पहले स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट हॉज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई। सोफिया ने 53 गेंदों का सामना कर 75 रन और डेनिएल व्याह हॉज ने 42 गेंदों का सामना कर 66 रन बनारए। इंग्लैंड की टीम नौ विकेट के नुकसान पर केवल 171 रन ही बना सकी।वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा श्री चरानी ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए क्रोएशिया के जाग्रेब शहर में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद फैंस के बीच अचानक सनसनी मच गई है. हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
क्रोएशिया के जाग्रेब शहर में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड प्रारूप में 18 में से 14 अंक अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया।फाइनल राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो को हरायागुकेश ने आखिरी राउंड में अमेरिका के दिग्गज खिलाड़ी वेस्ली सो को 36 चालों में हराकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टूर्नामेंट के खेले 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की, जबकि दो ड्रॉ रहा और एक में हार का सामना करना पड़ा।टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हार गए थे गुकेशगुकेश को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के जान-क्जीष्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रगनानंद को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फेबियानो करूआना को हराया था,जिसके बाद उनका मुकाबला कार्लसन से हुआ। उन्होंने कार्लसन को एक महीने के अंदर दूसरी बार हराया। तीसरे दिन दोनों मुकाबले ड्रॉ रहेटूर्नामेंट के तीसरे दिन गुकेश के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। उन्होंने तीसरे दिन की शुरुआत डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी के खिलाफ ड्रॉ के साथ हुई। उसके बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान शारिक के खिलाफ उन्होंने 87 चालों वाला लंबा मुकाबला खेला। यह मैच भी ड्रॉ रहा। प्रगनानंद का प्रदर्शनइस टूर्नामेंट में प्रगनानंद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ एक जीत इवान शारिक के खिलाफ दर्ज की। वहीं, 7 मुकाबले ड्रॉ खेले, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कुल 9 अंक अर्जित किए। प्रगनानंद बुखारेस्ट चरण में विजेता और वारसॉ में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं, जिससे वह ग्रैंड चेस टूर के समग्र रैंकिंग में अब भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं। कार्लसन और डूडा की स्थितिमैग्नस कार्लसन ने अंतिम दिन फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत से शुरुआत की, लेकिन अगले गेम में नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेलकर वह गुकेश को चुनौती नहीं दे पाए। वहीं डूडा, जिन्होंने गुकेश को हराया था, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे। अब ब्लिट्ज की बारीइस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण शनिवार से शुरू होगा और 6 जुलाई को समाप्त होगा। रैपिड और ब्लिट्ज – दोनों प्रारूपों से अर्जित अंकों के आधार पर कुल विजेता का फैसला होगा। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को फिर हराया:एक महीने में लगातार दूसरी जीत; ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में दी मात मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। गुकेश पहले दिन कालर्सन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। अब वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज में हराया था। पूरी खबर
बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भी भारत ने अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी है। 587 रन के जवाब में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली। यहां से टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन 88 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जैमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। दोनों ने टीम के लिए 303 रन की पार्टनरशिप कर ली। भारत से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 विकेट लिए। ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मजबूती दिलाई तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। रूट ने 22 रन बनाए, स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। ब्रूक और स्मिथ ने फिर ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की। ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके सामने टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए। टीम 244 रन से आगे हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन के स्कोर से चौथे दिन अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर LBW हुए। पढ़ें पूरी खबर... दूसरे दिन भारत 510 रन आगे बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की बढ़त हासिल की। गुरुवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। पढ़ें पूरी खबर पहले दिन भारत का स्कोर 310/5 इंग्लैंड को पारी का पहला विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए। बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया। वहीं शोएब बशीर ने ऋषभ पंत और ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पवेलियन भेजा। पढ़ें पहले दिन का खेल... प्लेइंग-11 इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
बर्मिंघम टेस्ट में भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिल गई। टीम ने 587 रन के जवाब में इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया। इंडियन कैप्टन शुभमन गिल को कैच लेने की कोशिश में सिर पर बॉल लग गई। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में पहली बार पहली गेंद पर आउट (गोल्डन डक) हुए। जैमी स्मिथ ने महज 80 गेंद पर सेंचुरी लगा दी, उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ छठे विकेट के लिए 303 रन की पार्टनरशिप भी की। मोहम्मद सिराज ने 2 गेंद पर लगातार 2 विकेट लिए। वहीं भारतीय फील्डर्स ने 2 आसान कैच छोड़े। तीसरे दिन के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स... 1. बेन स्टोक्स का पहला गोल्डन डक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहली ही गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बाउंसर फेंक कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। 113 टेस्ट के करियर में स्टोक्स 16वीं बार जीरो पर आउट हुए, लेकिन पहली बार ही किसी बॉलर ने उन्हें पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। टेस्ट क्रिकेट में बगैर गोल्डन डक के सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भारत के राहुल द्रविड़ के नाम हैं। जो 286 पारियों बाद गोल्डन डक हुए थे। 2. जैमी स्मिथ ने 80 बॉल पर शतक लगायाइंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जैमी स्मिथ ने महज 80 गेंद पर शतक लगा दिया। यह इंग्लैंड से चौथा सबसे तेज टेस्ट शतक रहा। फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसप के नाम है, जिन्होंने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी। 3. ब्रूक ने सबसे तेज 2500 रन बनाए इंग्लैंड से हैरी ब्रूक ने भी शतक लगाया, उन्होंने 158 रन की पारी खेली। इस इनिंग के साथ उनके 2500 टेस्ट रन भी पूरे हो गए। उन्होंने इतने रन सबसे कम गेंदों में पूरे कर लिए। ब्रूक ने 2500 टेस्ट रन बनाने के लिए महज 2832 गेंदें खेलीं। 4. इंग्लिश विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यह इंग्लैंड के किसी भी विकेटकीपर बैटर का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने एलीस स्टीवर्ट का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे। 5. भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने छठे विकेट के लिए 303 रन की पार्टनरशिप की। यह इंग्लैंड से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इंग्लैंड से भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। ब्रूक-स्मिथ ने जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने 2018 में लॉर्ड्स स्टेडियम में 189 रन जोड़े थे। 6. 11 साल बाद भारत के खिलाफ 300+ रन की पार्टनरशिप भारत के खिलाफ टेस्ट में 11 साल बाद किसी भी विकेट के लिए 300 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई। 2014 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और बीजे वाटलिंग ने छठे विकेट के लिए ही 352 रन जोड़े थे। भारत के खिलाफ टेस्ट में 12वीं बार 300 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई। 7. कप्तान गिल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड शुभमन गिल भारत के 7वें ही कप्तान बने, जिनके खिलाफ किसी टीम से प्लेयर्स ने 300 प्लस रन की पार्टनरशिप की। उनके अलावा सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी 1-1 बार भारत के खिलाफ 300 प्लस रन की पार्टनरशिप हुई। एमएस धोनी इकलौते कप्तान रहे, जिनके खिलाफ 6 बार 300 प्लस रन की पार्टनरशिप हुई। 8. इंग्लैंड के 6 बैटर खाता नहीं खोल सके इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के 158 और जैमी स्मिथ के 184 रन की मदद से 407 रन बना दिए। इन 2 के अलावा जैक क्रॉली, जो रूट और क्रिस वोक्स ही पारी में खाता खोल सके। बाकी 6 बैटर्स 1 रन भी नहीं बना सके। इंग्लैंड की पारी में पहली बार 6 बैटर खाता नहीं खोल सके। इससे पहले 4 बार 5-5 बैटर खाता नहीं खोल पाए थे। 9. नंबर-7 बैटर का भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर इंग्लैंड से नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे जैमी स्मिथ ने 184 रन की नॉटआउट पारी खेली। यह नंबर-7 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के ईयन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में 173 रन बनाए थे। 10. यशस्वी सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 28 रन बनाए। इसी के साथ उनके 2 हजार टेस्ट रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 40 पारियां लीं। वे 2 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले भारत के सबसे तेज बैटर बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। दोनों ने भी 40-40 पारियों में 2 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। टॉप मोमेंट्स... 1. सिराज ने लगातार 2 विकेट लिए तीसरे दिन भारत के मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने 22वें ओवर की तीसरी गेंद जो रूट को लेग स्टंप की ओर फेंकी और उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। सिराज ने अगली बॉल बाउंसर फेंकी और बेन स्टोक्स को भी पंत के हाथों कैच करा दिया। मुकाबले के दूसरे दिन आकाशदीप ने भी लगातार 2 विकेट लिए थे। 2. प्रसिद्ध ने 23 रन का ओवर फेंकाप्रसिद्ध कृष्णा ने जैमी स्मिथ के खिलाफ एक ही ओवर में 23 रन खर्च कर दिए। स्मिथ ने उनके खिलाफ 4 चौके और 1 छक्का लगाया। प्रसिद्ध ने इस ओवर में 1 वाइड भी फेंकी। उन्होंने अपने 13 ओवर के स्पेल में 5.50 की इकोनॉमी से 72 रन खर्च किए। प्रसिद्ध कोई विकेट भी नहीं ले सके। 3. शुभमन ने कैच छोड़ा, सिर पर बॉल लगीइंग्लैंड की बैटिंग में 37वें ओवर के दौरान शुभमन गिल ने आसान कैच छोड़ दिया और गेंद उनके सिर पर जा लगी। ओवर की दूसरी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर फेंकी। हैरी ब्रूक ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में गिल के पास चली गई। शुभमन के हाथ देरी से बॉल तक पहुंचे, तब तक गेंद उनके सिर पर जा लगी। जीवनदान के वक्त ब्रूक के 63 ही रन थे, उन्होंने 158 रन बना दिए। 4. पंत ने स्मिथ का कैच छोड़ा54वें ओवर में ऋषभ पंत ने जैमी स्मिथ का कैच छोड़ दिया। ओवर की पहली बॉल नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। स्मिथ ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद बैट के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। पंत ने डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त स्मिथ 121 रन पर थे, उन्होंने 184 रन बना दिए। 5. सिराज को रिव्यू के कारण विकेट मिला मोहम्मद सिराज ने 88वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रायडन कार्स को LBW किया। सिराज ने गुड लेंथ पर इनस्विंगर फेंकी। गेंद कार्स के पैड्स पर लगी, सिराज ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। भारत ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप्स को लग रही है। अंपायर ने अपना फैसला बदला और सिराज को विकेट मिल गया। 6. बशीर के हेलमेट पर लगा सिराज का बाउंसर90वें ओवर में मोहम्मद सिराज की बाउंसर शोएब बशीर के हेलमेट पर लगी। सिराज ने ओवर की दूसरी बॉल बाउंसर फेंकी, बशीर बैट अड़ाने गए, लेकिन गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लग गई। अगली ही गेंद पर सिराज ने बशीर को बोल्ड कर दिया।
विंबलडन के थर्ड राउंड में आंद्रे रूबलेव ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। उन्होंने एड्रियन मन्नारिनो को सीधे सेट में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं विमेंस सिंगल्स छठी सीड मैडिसन कीस को हारकर बाहर होना पड़ा। मेंस सिंगल्स में फ्रिट्ज भी जीते रूबलेव ने फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 7-5, 6-2, 6-3 के अंतर से हराया। शुक्रवार को मेंस सिंगल्स में रूबलेव के अलावा अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज, इंग्लैंड के कैमरन नोरी, ऑस्ट्रेलिया के लुसियानो डारडेरी, पोलैंड के कामिल माचजैक और चीली के निकोलस जेरी को भी जीत मिली। सभी ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। यह मुकाबले रविवार से खेले जाएंगे। मेंस डबल्स में जीती टॉप सीड जोड़ीमेंस डबल्स में नंबर-1 सीड मार्सेलो अरेवालो और मैट पैविक की जोड़ी ने अगले राउंड में जगह बना ली। दोनों ने स्पेन के जौम मुनार और पेड्रो मार्टिनेज की जोड़ी को हराया। दूसरी सीड हेनरी पैटन और हैरी हेलोवारा की जोड़ी ने भी अगले राउंड में जगह बना ली। विमेंस सिंगल्स में मैडिसन कीस बाहर विमेंस सिंगल्स में अमेरिका से छठी सीड मैडिसन कीस को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें जर्मनी की सिगमंड ने सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। सिगमंड के अलावा चेक रिपब्लिक की लिंडा नोस्कोवा, इंग्लैंड की सोनाय कार्टल, अमेरिका की अनांडा अनिसिमोवा और अर्जेंटीना की सोलाना सिएरा को भी जीत मिली। सभी ने अगले राउंड में जगह बना ली। विमेंस डबल्स में भी टॉप सीड को सफलता विमेंस डबल्स में भी शुक्रवार को टॉप सीड टेलर टाउनसेंड और कैटरिना सिनियाकोवा की जोड़ी को सफलता मिली। दोनों ने मैकार्टिनी केसलर और क्लारा टौसन की जोड़ी को सीधे सेट में हरा दिया। वहीं तीसरी सीड इटली की जासमीन पाओलिनी और सारा ईरानी को हार का सामना करना पड़ गया।
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में अजब-गजब अंदाज में ओवर फेंका. कभी हरभजन सिंह के एक्शन में गेंद फेंकी तो कभी महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को कॉपी किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
टल गया बड़ा हादसा! गिल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अटक गई भारतीय फैंस की सांसें, फिर... देखें VIDEO
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बड़ा हादसा टल गया. गिल ने साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक पल को भारतीय फैंस की सांसें अटका दी थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड के 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन में तूफानी शतक ठोक तहलका मचा दिया. इस युवा बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सिर्फ 80 गेंदों में यह सैकड़ा जमाया. इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने प्यार में पड़कर तलाकशुदा महिला से शादी रचाई है. टीम इंडिया (Team India) के ऐसे कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने समाज की परवाह नहीं करते हुए तलाकशुदा महिला से शादी की है. क्रिकेटर्स की इस यूनिक लिस्ट में 5 भारतीय शामिल है.
भारत का बांग्लादेश दौरा अब तय समय पर नहीं होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भले ही आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और T20 सीरीज की तैयारियां रोक दी गई हैं। माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीरीज के मीडिया राइट्स की बिक्री भी टाल दी है। पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बोली और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बोली होनी थी। लेकिन अब बोर्ड ने तय किया है कि वह पहले पाकिस्तान सीरीज (17-25 जुलाई) के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा और फिर बाकी मैचों के लिए फैसला लेगा। एक हफ्ते पहले BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा था कि दौरे में आने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है। BCCI ने भी मना किया, कोई तारीख तय नहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCB के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने अगस्त में दौरे के लिए मना कर दिया है। BCCI ने फिलहाल कोई पक्की तारीख नहीं दी है। हालांकि, अगले हफ्ते तक इस पर आधिकारिक बयान आ सकता है। सीरीज को बाद में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। सरकार की सलाह के बाद BCCI ने फैसला लिया भारत सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए BCCI को बांग्लादेश दौरे से बचने की सलाह दी है। हालांकि, यह सलाह सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज के लिए है। बांग्लादेश में आए दिनों हिंसा के मामले हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को बांग्लादेश भेजना सही नहीं हैं। 3 जून को भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को एशिया कप के लिए बिहार आने की अनुमति दी है, जो 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होगा। ऐसे में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर संभावना बढ़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर... BCB अब अलग-अलग देशों के हिसाब से बेचेगा राइट्स पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मीडिया राइट्स को तीन कैटेगरी में बेचना चाहा था। सैटेलाइट टीवी (दुनिया भर के लिए), डिजिटल ओटीटी और DTH (सिर्फ बांग्लादेश)। अब बोर्ड ने टेंडर में बदलाव कर इसे रीजनल बेचने की योजना बनाई है। पिछले साल अगस्त में छात्र आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था बांग्लादेश में अगस्त 2024 में छात्र विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना सरकार का पतन हो गया था। छात्रों के नेतृत्व में यह आंदोलन मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण नीति के खिलाफ शुरू हुआ था। प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और देश भर में अशांति फैल गई। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महिलाओं के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आए। वहीं कई लोगों के घर तक जला दिए गए।
कभी 147 तो कभी 269 रन, शुभमन की आग उगलती बैटिंग के पीछे कौन? गिल ने दुनिया को बताया बड़ा सच
शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 254 रन की पारी खेली थी.
रिकी पोंटिंग ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, इस भारतीय प्लेयर को जगह देकर चौंकाया
Ricky Ponting All Time Best Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है. रिकी पोंटिंग ने अपने जमाने के महान खिलाडियों को चुना है.
अपनी इस हरकत के कारण बुरे फंसे जडेजा, तोड़ दिया BCCI का बड़ा नियम, बोर्ड लेगा एक्शन?
IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इसी बीच स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए नियमों में से एक बड़ा नियम तोड़ा है.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जीवन पर उनकी आत्मकथा द वन आ रही है। उन्होंने इसकी घोषणा इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके दी। धवन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मेरी किताब सिर्फ क्रिकेट के मैदान की बात नहीं करती। यह मेरे जीवन के उन पड़ावों, अनदेखे पलों, और मुश्किल दिनों की कहानी है, जब मुझे चोटों और चुनौतियों से जूझना पड़ा। यह किताब बताती है कि मैं आज जहां हूं, वहां तक कैसे पहुंचा। द वन में धवन के दिल्ली में बचपन से लेकर भारतीय जर्सी पहनने के सपने और वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बनने तक का सफर शामिल है। किताब में उनके क्रिकेट करियर के शानदार पल तो होंगे ही, लेकिन इसमें उनकी निजी जिंदगी की चुनौतियां, चोटों का दर्द और चुपके से की गई वापसी की कहानियां भी होंगी। धवन तीनों फॉर्मेट से ले चुके हैं संन्यासधवन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। धवन ने 167 वनडे मैचों में 44.1 की औसत से 6,793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34 मैचों में 40.6 की औसत से 2,315 रन बनाए, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक थे। टी20 में उन्होंने 68 मैचों में 1,759 रन बनाए।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 122 मैचों में 8,499 रन हैं। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवेशन:जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे है। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी खबर
शुभमन गिल ने ठोके 269 रन, मास्टरक्लास के मुरीद हुए गांगुली, कहा- 'ओपनिंग कभी उनकी जगह ही नहीं थी'
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
Shubman Gill: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के स्टार टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर चर्चा हो रही है. शुभमन गिल ने अपने बल्ले से एक ऐसा धमाका कर दिया है, जो किसी ने भी सोचा नहीं होगा. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोका है.
बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन,रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए नियमों को तोड़ दिया। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नियम बनाया था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले मैदान पर नहीं आएगा-जाएगा, सभी खिलाड़ी टीम बस के साथ एकसाथ जाएंगे। लेकिन जडेजा ने यह नियम तोड़ा और गुरुवार को वह बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में जल्दी मैदान पर पहुंचकर बैटिंग की प्रैक्टिस की। पहले दिन 41 रन बना कर लौटे थे जडेजादरअसल बुधवार को एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो शुभमन गिल के साथ रवींद्र जडेजा नॉटआउट लौटे थे। जडेजा के लिए ये टेस्ट मैच बहुत अहम था क्योंकि लीड्स में टीम इंडिया के हारने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। इसीलिए जडेजा जब 41 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वो इस पारी को और बड़ा करना चाहते थे। इसीलिए वो सुबह जल्दी उठकर टीम बस का इंतजार किए बिना स्टेडियम निकल गए।जहां पर उन्होंने लोकल गेंदबाजों के साथ नेट्स पर लगभग 40 मिनट बल्लेबाजी की। बाद में उन्होंने अपनी पारी 41 रन से बढ़ा कर 89 रन तक लेकर गए। लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 721 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम के छह बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 65 रन ही जोड़े थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में आखिरी सात विकेट 41 रन पर गंवा दिए थे, जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने आखिरी छह विकेट 31 रन पर गंवा दिए थे। जडेजा ने पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। वह केवल 1 विकेट ही लेने में सफल हुए थे। एजबेस्टन में जडेजा का रहे है बेहतर प्रदर्शनवहीं,जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंच चुका था। वह बल्लेबाजी करने आए थे, तब इंडिया ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे और कहानी लीड्स जैसी होती नजर आ रही थी। पर जडेजा ने गिल के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। एजबेस्टन में साल 2022 में जडेजा ने इस मैदान पर शतक लगाया था और ऋषभ पंत के साथ 222 रन की साझेदारी की थी।________________________स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवेशन:जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे है। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी खबर
शुभमन गिल ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, तोड़ डाले विराट कोहली के ये 4 बड़े रिकॉर्ड
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर प्रचंड प्रहार करते हुए बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन ठोक दिए. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के जमाए.
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। गुकेश पहले दिन कालर्सन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। अब वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज में हराया था। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हार गए थे गुकेशगुकेश को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रज्ञानंद को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फेबियानो करूआना को हराया था, जिसके बाद उनका मुकाबला कार्लसन से हुआ। कार्लसन ने गुकेश को कमजोर कहा थामुकाबले से पहले वर्ल्ड नंबर कार्लसन ने भारतीय खिलाड़ी को कमजोर कहा था। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि गुकेश पिछली बार यहां काफी अच्छा खेले, लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वे इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। हमारे पास बहुत ही मजबूत फील्ड है। गुकेश ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे यह पता चले कि वह ऐसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में उसके साथ खेलते हुए, मैं इसे इस तरह से देखूंगा जैसे कि मैं संभवतः सबसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक के साथ खेल रहा हूं।' कार्लसन के साथ 9 साल के आरित ने ड्रॉ खेला25 जून को 9 साल के आरित कपिल ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन के साथ ड्रॉ खेला था। दिल्ली के रहने वाले आरित ने ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट ‘अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे’ में कालर्सन को ड्रॉ पर रोक दिया। आरित इस मुकाबले में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे, उन्हें पूरी तरह हार की स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि, मैच के आखिरी पलों में आरित के पास समय बहुत कम बचा था। सिर्फ कुछ सेकंड बचे होने के कारण वे अपनी बढ़त को जीत में नहीं बदल सके और मुकाबला ड्रॉ हो गया। नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में गुकेश से हारने के बाद कालर्सन ने बोर्ड पर मुक्का मारा था।पिछले महीने 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत थी। हारने के बाद कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मार था। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवैशन: जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे हैं। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी खबर
जब 6 गोलियां चलने की वजह से जडेजा की शादी में हो गया था विवाद, रेस्टोरेंट पर भी पड़ गया था छापा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में शुमार हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा रवींद्र जडेजा को दुनिया के टॉप फील्डर्स में भी शामिल किया जाता है, लेकिन आज हम बात करेंगे कि कैसे जड्डू रीवा सोलंकी को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे और कैसे जडेजा की शादी में गोलियां चल गई थीं.
दुनिया के 5 महान बल्लेबाज... जिन्होंने टेस्ट और वनडे में ठोका दोहरा शतक, बनाया सबसे अनोखा रिकॉर्ड
शुभमन गिल अब दुनिया के उन 5 महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक ठोका है. आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के उन 5 महान बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक जमाया है.
भारत का बदनसीब बल्लेबाज, टैलेंटेड होने के बावजूद पूरे करियर में नहीं जड़ पाया टेस्ट शतक
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का एक दिग्गज क्रिकेटर ऐसा भी रहा है, जो अपने पूरे करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में एक भी शतक नहीं जड़ पाया है.
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 से नट साइवर ब्रंट बाहर, टैमी ब्यूमोंट को इंग्लैंड की कप्तानी
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा
पाकिस्तान हॉकी टीम एशिया कप के लिए आ सकती है भारत : खेल मंत्रालय सूत्र
भारत में हॉकी एशिया कप का आयोजन अगले महीने होना है। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आ सकती है
इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाए, भारत 510 रन आगे:शुभमन का दोहरा शतक, जडेजा ने फिफ्टी लगाई; बशीर को 3 विकेट
बर्मिंघम टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा। कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बना दिए। फिर दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट भी गिरा दिए। होम टीम अब भी पहली पारी में 510 रन से पीछे हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक आज इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे। खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। भारत के लिए आकाश दीप 2 और मोहम्मद सिराज 1 विकेट ले चुके हैं। दूसरे दिन शुभमन-जडेजा की डबल सेंचुरी पार्टनरशिपभारत के लिए दूसरे दिन शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 269 रन बनाए। गिल ने इस पारी में रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 7वें विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप भी की। टीम ने 587 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के भी 3 विकेट गिर गए। पढ़ें पूरी खबर... पहले दिन शुभमन का शतक बर्मिंघम में बुधवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत से यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। उनके विकेट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगा दिया। टीम ने 211 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शुभमन और जडेजा ने 99 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर 310 तक पहुंचा दिया। पढ़ें पूरी खबर... पहले दिन काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्सबुधवार को मुकाबले के पहले दिन सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। पढ़ें मोमेंट्स की पूरी खबर... प्लेइंग-11इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे हैं। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट के मोमेंट्स... 1. जडेजा का स्वॉर्ड सेलिब्रेशन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। वे फिफ्टी या सेंचुरी लगाने के बाद अक्सर स्वॉर्ड सेलिब्रेशन करते हैं। जडेजा टेस्ट में 23 फिफ्टी और 4 शतक लगा चुके हैं। 2. डबल सेंचुरी पर गिल को स्टैंडिंग ओवैशन मिलाशुभमन गिल ने बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई। दोहरा शतक पूरा करने के बाद उन्होंने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। उनकी डबल सेंचुरी के बाद बर्मिंघम के दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और गिल को स्टैंडिंग ओवैशन दिया। 3. अंडर-19 प्लेयर्स मैच देखने पहुंचे भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इस वक्त इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट की सीरीज खेलने गई है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी समेत टीम के कई प्लेयर दूसरे दिन का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। 4. रूट ने बाउंसर फेंकीइंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जो रूट बाउंसर फेंकते नजर आए। 139वें ओवर की पांचवीं बॉल उन्होंने आकाश दीप के खिलाफ लेग स्टंप की ओर शॉर्ट पिच फेंकी। आकाश ने शॉर्ट पिच गेंद देखकर शॉट नहीं खेला और उसे छोड़ दिया। रूट ने इस गेंद से पहले ही वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया था। 5. इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए इंग्लैंड ने आकाशदीप के ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट गंवा दिए। आकाश ने तीसरे ओवर की चौथी बॉल बेन डकेट के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। डकेट बॉल को पुश करने गए, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में शुभमन के हाथों में चली गई। आकाशदीप ने फिर तीसरी बॉल ओली पोप को फुलर लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। गेंद पोप के बैट से लगकर भी स्लिप में चली गई, जहां केएल राहुल ने 2 बार में कैच पूरा कर लिया। डकेट और पोप दोनों ही खाता नहीं खोल सके।
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला क्या खूब गरजा. अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए. गिल जिस लय में थे उसे देखते हुए फैंस को उनके तिहरे शतक का इंतजार था. हालांकि, वह 269 रन की अद्भुत पारी खेलकर आउट हो गए.
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम के 587 रन के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने 77 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन पर नाबाद हैं.
'विश्वास नहीं हो रहा...' 28 साल के स्टार खिलाड़ी की अचानक मौत से युवराज सिंह को भी लगा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्पेन में कार दुर्घटना में पुर्तगाल और लिवरपूल के फारवर्ड डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर, अचानक बदलना पड़ गया टीम का कप्तान
भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं. पुरुष टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, महिला टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक्शन में है. इस बीच इंग्लैंड महिला टीम को अचानक कप्तान बदलना पड़ा है.
एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल तक टीम इंडिया ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना रखी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के इस दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल के 269 रन की ऐतिहासिक इनिंग से भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मेहमान टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक 77 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी भी 510 रन पीछे है.
'टेस्ट तो छोड़िए, वह अभी भी...', स्टार क्रिकेटर को लेकर दिग्गज का चौंकाया वाला बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजबल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को चीजें सीखने में समय लगेगा. कोंस्टास का वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में प्रदर्शन फ्लॉप रहा था.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोका. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
क्रिकेट जगत में 302 फीट लंबे छक्के की गूंज, 26 साल के खूंखार बल्लेबाज नेठोका करिश्माई शॉट
302 Feet Six Video: 26 साल का एक विस्फोटक बल्लेबाज 302 फीट का छक्का लगाने के बाद सुर्खियों में है. दरअसल, न्यूजीलैंड के फिन एलन ने मेजर लीग क्रिकेट के एक मैच में यह छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड में रवींद्र जडेजा की 'तलवारबाजी', अपने करियर में 23वीं बार किया हासिल की ये उपलब्धि
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 'तलवारबाजी' दिखाई. दरअसल, पहले दिन के अंत तक 41 रन पर नाबाद रहते हुए जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत में फिफ्टी पूरी की और इसे अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सलिब्रेट किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बावजूद हॉकी एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत आने से नहीं रोका जाएगा। मंत्रालय के सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज के खिलाफ हैं, लेकिन टूर्नामेंट के लिए हम किसी भी टीम को भारत आने से नहीं रोकेंगे। क्रिकेट एशिया कप पर फैसला अभी नहीं केंद्रिया मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में टीमें तनाव के बावजूद हिस्सा लेती हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध के बावजूद टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में खेला जाएगा।' भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप मैच पर अधिकारी ने कहा, 'BCCI ने अब तक इस बारे में सरकार से बात नहीं की है। जैसे ही बोर्ड की ओर से बातचीत होगी, टीम इंडिया के एशिया कप में हिस्सा लेने पर फैसला लेंगे।' हॉकी इंडिया ने कहा था- सरकार के निर्देश मानेंगे हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने कहा था, 'पाकिस्तान टीम एशिया कप के लिए आएगी या नहीं, इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। पहलगाम में आतंकी हमला और भारत का ऑपरेशन सिंदूर पिछले महीने ही हुआ। ऐसे में इस वक्त कुछ भी कह पाना मुश्किल है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब भी करीब 2 महीने का समय बचा है। हम शांति कायम होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार के जो भी निर्देश होंगे, हम उनका पालन करेंगे।' हॉकी इंडिया के एक अन्य अधिकारी ने कहा था, 'अगर सरकार ने पाकिस्तान को एंट्री देने से मना किया तो उनके बिना टूर्नामेंट कराया जाएगा। सबकुछ सरकार के फैसले पर निर्भर है।' 2016 में भारत नहीं आई थी पाकिस्तान टीम 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हुआ था। तब भी पाकिस्तान हॉकी टीम भारत नहीं आई थी। तब पाकिस्तान की जगह मलेशिया को एंट्री देकर टूर्नामेंट कराया गया था। दोनों देशों में तनाव के बाद पाकिस्तान का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी भारत आना मुश्किल लग रहा था। टूर्नामेंट चेन्नई और मदुराई में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, मंत्रालय से आपत्ति नहीं होने के बाद अब जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी पाकिस्तान टीम भारत आ सकती है। वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री दिलाता है एशिया कपनीदरलैंड के एम्सरटडैम में अगले साल 14 से 30 अगस्त तक हॉकी वर्ल्ड कप होगा। एशिया कप जीतने वाली टीम को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलती है। एशिया कप में 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं भारत और पाकिस्तान को अपने-अपने चौथे टाइटल का इंतजार है। हॉकी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपे भी हिस्सा लेंगी। 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल और इसे जीतने वाली टीमों के बीच 7 सितंबर को फाइनल होगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से किया था हिसाब बराबरकश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 3 आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकाल दिया। भारत ने 7 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया और पहलगाम हमले का बदला लिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमला कर दिया। भारत ने जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों देशों में बॉर्डर पर तनाव चला और 10 मई को सीजफायर हो गया। दोनों ही देश अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में बैन कर दिया। इन अकाउंट्स से बैन अब हट चुका है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में मैच भी संभव है। हॉकी एशिया कप के साथ क्रिकेट एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है। क्रिकेट एशिया कप सितंबर में, भारत-पाक मैच 7 सितंबर को संभवहॉकी एशिया कप में मंत्रालय सूत्रों के नजरिये को देखते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच सितंबर में एशिया कप मैच भी हो सकता है। टूर्नामेंट UAE में खेला जाना है। हालांकि, दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में क्रिकेट मैच नहीं खेलती है। भारत ने इसी साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में हुई ICC की चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में खेलकर जीती थी। पाकिस्तान टीम भी 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप मैच भारत में नहीं खेलेगी। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल परइसी साल अक्टूबर में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होंगी। यह मैच भी श्रीलंका में खेला जाएगा। इतना ही नहीं, पाकिस्तान टीम अगर नॉकआउट स्टेज में पहुंची तो यह मुकाबले भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशिया कप 5 से 21 सितंबर तक हो सकता है एशिया कप 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो इनकी दूसरी टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
Diogo Jota Dies:फुटबॉल की दुनिया से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी डिएगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. वह 28 साल के थे. उन्होंने दो हफ्ते पहले ही शादी की थी. स्पेन के जमोरा में एक कार दुर्घटना में उनकी जान चली गई.
धोनी के मैच विनर थे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, विराट ने अपनी कप्तानी में काट दिया था पत्ता!
विराट कोहली जब भारत के कप्तान थे तो वह टीम के अंदर फिटनेस कल्चर ले आए, जिससे कुछ खिलाड़ियों को फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से जगह गंवानी पड़ गई. एक नजर डालते हैं ऐसे ही 2 खिलाड़ियों पर:
बड़ी खबर: टेस्ट का पूर्व कप्तान अचानक दूसरे टेस्ट की Playing XI में लौटा, फैंस में खुशी की लहर
क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टेस्ट का पूर्व कप्तान अचानक दूसरे टेस्ट की Playing XI में शामिल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 से 8 जुलाई तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
स्पॉट फिक्सिंग में जेल जाने वाला क्रिकेटर बना मुंबई का कोच, IPL में कटाई थी राजस्थान रॉयल्स की नाक
Mumbai Cricket:मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आगामी घरेलू सीजन के लिए सीनियर से लेकर जूनियर क्रिकेट तक में सपोर्ट स्टाफ के नाम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान एमसीए ने एक फैसला किया, जिससे बवाल मचा हुआ है. उसने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले पूर्व गेंदबाज अंकित चव्हाण को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
गौतम गंभीर के फैसले पर सौरव गांगुली ने उठाए सवाल, टीम सेलेक्शन में निकाली ये बड़ी कमी
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के लिए जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी गई, उस पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल उठाए हैं.
India vs England 2nd Test:इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. एक ने शतक लगाया तो एक ने 87 रनों की बेजोड़ पारी खेली. दोनों युवाओं ने टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकालने का काम किया. यशस्वी ने ओपनिंग संभाली तो गिल ने चौथे नंबर पर अपनी धाक जमा ली.
2025 में शुभमन गिल नंबर-1...शतकों का बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, बेन डकेट का तोड़ा 'घमंड'
India vs England 2nd Test:इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. गिल पहले दिन 114 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहले दिन का खेल 5 विकेट पर 310 रन बनाकर किया.
विंबलडन 2025 के तीसरे दिन कार्लोस अल्काराज ने ब्रिटिश एमेच्योर खिलाड़ी ऑलिवर टारवेट को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज ने वर्ल्ड रैंकिंग 733वें नंबर के टारवेट को सिर्फ दो घंटे 17 मिनट में हरा दिया। अल्काराज ने लगातार 20 मैच जीते हैं, जिसमें रोम मास्टर्स, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब के खिताब शामिल हैं। लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतने का टारगेटअल्काराज का टारगेट लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतना है। ब्योर्न बोर्ग, पीट सम्प्रास, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ओपन एरा में लगातार तीन विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। रोजर फेडरर सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया है। उसके बाद 7-7 विंबलडन खिताब जीतने का कारनामा पीट सम्प्रास और नोवाक जोकोविच कर चुके हैं। आर्यना सबालेंका ने भी अपना मैच जीतावहीं विमेंस सिंगल्स में आर्यना सबालेंका ने 48वीं रैंक की मैरी बौजकोवा को 7-6 (7/4), 6-4 को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 95 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका ने 41 विनर लगाए। टूर्नामेंट की चौथी सीड जैस्मिन पाओलिनी उलटफेर की हुई शिकारटूर्नामेंट की चौथी सीड जैस्मिन पाओलिनी उलटफेर का शिकार हो गईं। वर्ल्ड रैंकिंग 62वें नंबर की रूसी खिलाड़ी कमिला राखिमोवा ने 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।ब्रिटेन की एम्मा राडुकानु ने 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला टूर्नामेंट की टॉप सीड सबालेंका से होगा। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स: गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर