डिजिटल समाचार स्रोत

विराट, युवराज अब नई बॉलीवुड लव स्टोरी.. इंदौर की दुल्हनियां बनेंगी टीम इंडिया की ग्लैमर गर्ल, 6 साल से चल रही डेटिंग

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता पुराना रहा है. क्रिकेट जगत की कई प्रेम कहानियां बॉलीवुड से कनेक्ट हैं. बात चाहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हो या युवराज सिंह की या फिर हार्दिक पांड्या की. कई क्रिकेटर्स की वाइफ या गर्लफ्रेंड का नाता बॉलीवुड से रहा है. अब एक नई प्रेम कहानी है, लेकिन ये महिला क्रिकेट की है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 12:47 pm

वनडे कप्तान बनते ही गिल ने विराट-रोहित को लेकर दिया ऐसा बयान, कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस

Shubman Gill Big Statement: भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज से अपनी वनडे कप्तानी का आगाज करेंगे. हाल ही में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 12:29 pm

ज्योति सुरेखा वेन्नम ने वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रॉन्ज जीता:पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बनीं; ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150-145 से हराया

भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं।नानजिंग में आयोजित इस टूर्नामेंट में ज्योति ने ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर 2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार मेडल जीताज्योति ने एला गिब्सन के खिलाफ पांच राउंड में लगातार 15 परफेक्ट 10 स्कोर करके 150-145 से जीत हासिल की। यह ज्योति का वर्ल्ड कप फाइनल में पहला मेडल है। इससे पहले वह 2022 (त्लाक्सकाला) और 2023 (हरमोसिलो) में वर्ल्ड कप फाइनल में हिस्सा ले चुकी थीं, लेकिन दोनों बार पहले दौर में बाहर हो गई थीं। क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी तीरंदाज को हराया29 साल की ज्योति एशियन गेम्स चैंपियन है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिका की एलेक्सिस रुइज को 143-140 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 से हार का सामना करना पड़ासेमीफाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा से हुआ, जहां वह 143-145 से मामूली अंतर से हार गईं। इस मुकाबले में ज्योति ने तीसरे राउंड तक 87-86 से बढ़त बनाई थी, लेकिन बेसेरा ने चौथे राउंड में तीन परफेक्ट 10 स्कोर करके 116-115 से बढ़त ले ली और अंतिम राउंड में 29-28 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। मधुरा धमंगांवकर पहले ही राउंड में बाहर हो गईंभारत की एक अन्य महिला कंपाउंड तीरंदाज मधुरा धमंगांवकर भी इस टूर्नामेंट में थीं, लेकिन वह पहले दौर में मेक्सिको की मरियाना बर्नाल से 142-145 से हारकर बाहर हो गईं। मेंस कंपाउंड वर्ग में भारत के रिषभ यादव एकमात्र तीरंदाज हैं, जो आज दक्षिण कोरिया के किम जोंघो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK:टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Oct 2025 12:28 pm

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच हो जाएगा रद्द? पर्थ के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच के दौरान कहीं बारिश का कहर तो देखने को नहीं मिलेगा, इस बात को लेकर फैंस के मन में घबराहट और सवाल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 11:40 am

सात्विक-चिराग डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे:जापानी जोड़ी से मुकाबला आज; लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल में सफर समाप्त

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर, 2025) को डेनमार्क ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ओडेंसे के जायस्क बैंक एरेना में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया की जोड़ी मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत को 65 मिनट में 21-15, 18-21, 21-16 से हराया। मैच में सात्विक-चिराग ने पहला गेम 17-16 के स्कोर से चार लगातार अंक लेकर 21-15 से जीता। दूसरा गेम कड़ा रहा, जहां इंडोनेशियाई जोड़ी ने 10-4 की बढ़त गंवाने के बाद 17-17 की बराबरी की और गेम 21-18 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक-चिराग ने शुरुआती बराबरी के बाद तेजी से नियंत्रण हासिल किया और लगातार दबाव बनाए रखते हुए जीत सुनिश्चित की। सेमीफाइनल में आज जापानी जोड़ी से भिड़ेंगेसेमीफाइनल में शनिवार (18 अक्टूबर) को सात्विक-चिराग का मुकाबला जापान की वर्ल्ड नंबर 10 जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा।भारतीय जोड़ी का जापानी जोड़ी के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 4-1 से बेहतर है, जो उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त देता है। पिछले महीने हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में लगातार उपविजेता रहने के बाद, सात्विक-चिराग इस BWF सुपर 750 टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए बेकरार हैं। लक्ष्य सेन का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्तभारत के मेंस सिंगल्स खिलाड़ी लक्ष्य सेन का डेनमार्क ओपन 2025 में सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर 7 फ्रांस के एलेक्स लानिएर ने लक्ष्य को 44 मिनट में 21-9, 21-14 से हरा दिया। पिछले राउंड में वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराने वाले लक्ष्य इस मैच में शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद वापसी नहीं कर सके। दोनों गेम में वह मध्यांतर पर 11-5 और 11-4 से पीछे थे। मिक्स्ड डबल्स में भी निराशाटूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत के मोहित जागलान और लक्षिता जागलान को भी हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया की जोड़ी अदनान मौलाना और इंदाह काह्या सारी जमील ने उन्हें 21-14, 21-11 से हराकर बाहर कर दिया। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK: टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Oct 2025 11:17 am

'ODI कप्तानी भी मिल जाती..' कैप्टेंसी में फेरबदल के बाद सूर्या को चुभ रही ये बात, गिल के लीडर बनने के बाद खोला राज

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के चैंपियन कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपने करियर को लेकर एक बात चुभ रही है. हाल ही में शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया क्योंकि रोहित अपने करियर के अंतिम चरण पर हैं. कप्तानी में फेरबदल के कुछ ही दिन बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 11:07 am

सुल्तान जोहोर कप : भारत ने मलेशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को खेले गए अंतिम पूल-स्टेज मैच में मलेशिया को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा

देशबन्धु 18 Oct 2025 10:15 am

15 छक्के, 25 चौके और 277 रन... रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ चुका ये खूंखार बल्लेबाज, अब है डेब्यू का इंतजार

277 Runs Unique Record: वनडे इंटरनेशनल में जब अटूट रिकॉर्ड की बात आती है तो रोहित शर्मा की विशालकाय डबल सेंचुरी याद आती है. हर कोई रोहित शर्मा के 264 रन के महारिकॉर्ड से वाकिफ है. लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज ने रोहित का ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है. ये वो बल्लेबाज है जो डेब्यू के बेहद करीब है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 10:12 am

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? महान ओपनर मैथ्यू हेडन ने सुना दिया अपना फैसला

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को एक 'दिलचस्प कदम' बताया है. मैथ्यू हेडन का मानना है कि अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 खेलने में सफल होते हैं, तो यह 'बोनस' होगा. मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, 'रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक दिलचस्प कदम था. मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी शानदार जीत के बाद चयनकर्ता सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान दे रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 8:23 am

पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत, टी20 सीरीज़ से नाम वापसी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है

देशबन्धु 18 Oct 2025 8:14 am

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में मारे गए ये 3 क्रिकेटर, दुनिया में अचानक मच गया तहलका

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने शनिवार को पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और पाकिस्तान के साथ आगामी ट्राई टी-20 सीरीज से हटने की घोषणा की. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून नाम के 3 क्रिकेटर उरगुन जिले में हुई पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में मारे गए 8 लोगों में शामिल थे. सात अन्य के घायल होने की खबर है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 7:50 am

बॉर्डर पर हमले से सीरीज होगी रद्द? अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम, क्रिकेटर्स की मौत पर टूटकर बिखरे राशिद

कुछ महीनों पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुए तनाव के चर्चे थमे नहीं थे कि नए युद्ध की खबरों से खलबली मच गई है. अफगानिस्तान के उर्गुन जिले में पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत की खबरें आई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 7:35 am

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत:PAK के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान; सीजफायर तोड़कर हमला किया

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है। हमले में सात आम नागरिक घायल हुए हैं। इस घटना के जवाब में, ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है। ACB ने कहा कि यह कदम मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है। दोनों देश 8 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर की शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे। जो 17 अक्टूबर की शाम को खत्म हो रहा था, लेकिन इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। अफगानिस्तान में लोगों के मारे जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है... क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों पर हमला हुआ ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर बताया कि यह हमला पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून पर हुआ। ACB ने हमले के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। टीम को 17 और 23 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने थे। यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ खेलता। हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब उसका मेजबान टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हुआ था। पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जाद्रान के मुताबिक, ड्रोन ने एक घर और बाजार को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं। हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। हमले के समय छात्र घर जा चुके थे। स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा, आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था? पाकिस्तानी हमले से अफगानिस्तान में अब तक 37 मौतें UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयानबाजी तेज कर दी। उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि तालिबान के फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया। जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा, 'मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।' उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं। डूरंड लाइन को लेकर अफगान-पाक में विवाद यह संघर्ष पाकिस्तान के काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हमला से शुरू हुआ था। इसके बाद अफगान ने पाकिस्तान को सीमा विवाद और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी। यह दोनों देशों की पारंपरिक जमीन को बांटती है और दोनों तरफ के पठान इसे कभी स्वीकार नहीं करते। दोनों देश लम्बे समय से एक-दूसरे पर हमले और आतंकियों को छिपाने का आरोप लगाते रहते हैं। 2021 में अफगानिस्तान हुकूमत पर तालिबान के कंट्रोल के बाद से तनाव और बढ़ गया है। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट तक ले गए तालिबान लड़ाके: संघर्ष में जीत के तौर पर दिखाया; अफगान नागरिक बोले- PAK को मुंहतोड़ जवाब देंगे अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाके पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहे हैं। BBC के पत्रकार दाउद जुनबिश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की पैंट और हथियार बीच चौराहे पर दिखाते नजर आए। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 18 Oct 2025 7:34 am

सबसे खतरनाक और ताकतवर... ये हैं IND vs AUS वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले 5 खिलाड़ियों में दो भारतीय हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ पांच ही गेंदबाज 40+ विकेट हासिल कर सके हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 6:47 am

34 गेंद पर 100 पूरा... उड़ाए 14 चौके और 7 छक्के, खूंखार भारतीय बैटर ने टी20 में बना दिया सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और महाराष्ट्र की ओपनिंग बल्लेबाज किरण नवगिरे ने इतिहास रच दिया है. किरण नवगिरे ने महिला टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. किरण नवगिरे ने शुक्रवार को महिला टी20 ट्रॉफी में 34 गेंद पर शतक लगाया. शुक्रवार को महिला टी20 ट्रॉफी में नवगिरे ने 34 गेंदों में शतक लगाया और 35 गेंदों पर 106 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 6:09 am

गली क्रिकेट से वेटर बन गया क्रिकेटर... ISPL से चमक गई किस्मत, रिंकू सिंह जैसी है कहानी

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के जरिए जीरो से हीरो बन गए. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन से भारत में अपनी पहचान बनाई और फिर टीम इंडिया से बुलावा पाकर तकदीर बदल गई. लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए प्लेयर्स ने खूब पापड़ बेले. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रिंकू सिंह हैं, लेकिन अब एक और ऐसा ही नाम सामने आ रहा है.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 5:58 am

ऑस्ट्रेलिया क्यों है क्रिकेट का डॉन:ढाई करोड़ की आबादी, फिर भी जीते 27 ICC खिताब; 21वीं सदी में ज्यादा मैच जीतकर भी पीछे भारत

तीन बयान पढ़िए… तीन पूर्व कप्तानों के ये बयान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की फिलोसॉफी बताते हैं। खेलो ऐसे जिसमें हारना कोई विकल्प ही न हो। टीम उतारो ऐसी जिससे प्रतिद्वंद्वी खौफ खाएं। और जीतो इस तरह कि उसकी गूंज भविष्य में होने वाले मुकाबलों में भी सुनाई दे। पूरे ऑस्ट्रेलिया में करीब-करीब उतने ही लोग रहते हैं जितने दिल्ली या मुंबई जैसे हमारे एक शहर में। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की दुनिया का डॉन है। इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के डॉन को उसके डैन में चैलेंज करने गई है। दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच कल खेला जाएगा। आज पढ़िए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस की पूरी कहानी। इस कहानी को तीन हिस्सों में जानेंगे। पार्ट-1: ऑस्ट्रेलिया का डोमिनेंस 27 ICC ट्रॉफी, नंबर-2 के पास इससे आधीयह जानने से पहले कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इतना डोमिनेंट क्यों है, इसकी थाह लगाना जरूरी है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया कितना डोमिनेंट है। देखिए ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद ICC ट्रॉफी की लिस्ट ऑस्ट्रेलियन मेंस टीम ने 1100 से ज्यादा मैच जीतेमेंस क्रिकेट में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम ही अब तक एक हजार से ज्यादा मैच जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जितने मैच हारती है, उससे करीब दोगुना जीतती है। विमेंस क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के नाममेंस की तरह विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा जीत है। ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने अब तक तीनों फॉर्मेट मिलाकर 469 मैच जीते हैं। हार सिर्फ 131 मिली है। यानी ऑस्ट्रेलियन विमेंस टीम हर 1 हार पर 3 मैच जीतती है। पार्ट-2: ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस के पीछे 3 वजहें वजह-1: मेंटालिटी, माइंडसेट और लिगेसी कंगारुओं की विन एट एनी कॉस्ट (किसी भी कीमत पर जीतना) वाला रवैया मैदान पर उनके कॉन्फिडेंस को दिखाता है। डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 'DNA' में बस गए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। 2000 के शुरुआती दौर में स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को जुझारू और कभी हार न मानने वाला तेवर दिया। रिकी पोंटिंग क्रिकेट में अटैकिंग अप्रोच लेकर आए। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। टीम ने टेस्ट में लगातार 16 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। वजह-2: स्पॉर्टिंग कल्चर- रग्बी, हॉकी में भी वर्ल्ड चैंपियनऑस्ट्रेलिया एक स्पॉर्टिंग नेशन है। यहां स्कूलों में क्रिकेट के साथ हॉकी, रग्बी, बास्केटबॉल, स्विमिंग, टेनिस और फुटबॉल जैसे दुनिया के टॉप स्पॉर्ट्स का क्रेज भी रहता है। इन खेलों में एथलीट तैयार करने के लिए देश के हर बड़े शहर में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। जिनमें ट्रेनिंग लेकर एथलीट्स ऑस्ट्रेलिया को कॉमनवेल्थ और ओलिंपिक लेवल पर भी हर बार मेडल दिलाते हैं। कॉमनवेल्थ- 1001 गोल्ड के साथ नंबर-1 72 देशों के बीच हर 4 साल में एक बार होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम है। यह ओलिंपिक के बाद सबसे बड़ा मल्टिनेशन टूर्नामेंट है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के नाम 832 सिल्वर और 763 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 2596 मेडल हैं। ओलिंपिक- 188 गोल्ड, टॉप-10 में शामिल 206 देशों में होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मल्टिनेशन एथलीट टूर्नामेंट ओलिंपिक गेम्स है। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया टॉप-10 टीमों का हिस्सा है। समर ओलिंपिक्स में 182 गोल्ड समेत 600 मेडल जीतकर देश 9वें नंबर पर है। वहीं विंटर ओलिंपिक्स मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 188 गोल्ड समेत 619 मेडल जीते हैं। वजह-3: डोमेस्टिक स्ट्रक्चरशेफील्ड शील्ड (फर्स्ट क्लास), मार्श कप (वनडे) और बिग बैश लीग (टी-20) जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स की फैक्टरी हैं। ऑस्ट्रेलिया में बचपन से ही क्रिकेट और बाकी स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिए स्कॉलरशिप भी मिलती हैं। स्टीवन स्मिथ, पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट की बेसिल सेलर्स प्रोग्राम से निकले। इन प्रोग्राम में प्लेयर्स को स्कॉलरशिप के साथ रहने, खाने और प्रैक्टिस के सारे इंतजाम मिलते हैं। जबकि भारत में इस तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम स्टेट या नेशनल लेवल पर पहुंचने के बाद ही मिलने शुरू होते हैं। पार्ट-3: 21वीं सदी में भारत ही दे रहा चैलेंज 21वीं सदी के मेंस क्रिकेट में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 651 मैच जीते। ऑस्ट्रेलिया 633 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, लेकिन इसमें भी 66.35 के विनिंग परसेंटेज के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ जाता है। भारत ने 1 जनवरी 2001 के बाद से 64.39% मुकाबले जीते हैं। 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया तो उतनी ही मजबूत है, जितनी पहले थी, लेकिन टीम को अब भारत से कड़ी चुनौती मिलने लगी है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 2 बार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और उन्हें उन्हीं के घर में टी-20 और वनडे सीरीज भी हराई है। इन सबके बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम 6 में से 4 वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इतना ही नहीं, टीम के पास 1 टी-20 वर्ल्ड कप, 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी भी हैं। दूसरी ओर भारत ने 1 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं। ओवरऑल भारत से कम जीत के बावजूद 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 और ICC टाइटल जीत लिए हैं। इनमें भी 2 बार तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ही फाइनल हराकर टाइटल जीता, जबकि टीम इंडिया एक बार भी ऑस्ट्रेलिया को फाइनल नहीं हरा सकी। विमेंस क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूर शुरू कर दिया, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से आगे आज भी कोई नहीं। कनक्लूजन: इमोशंस कम, गेम पर फोकस ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और भारत के स्पॉर्टिंग कल्चर में सबसे बड़ा अंतर इमोशंस का है। ऑस्ट्रेलिया ने जब 2023 में भारत को भारत में फाइनल हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो इंडियन फैंस का दिल टूट गया। कंगारू कप्तान पैट कमिंस जब ट्रॉफी लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए गिने-चुने फैंस ही आए। दूसरी ओर, भारत ने जब 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो टीम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए हजारों दर्शक पहुंच गए। इतना ही नहीं, 2 साल में एक बार होने वाले वर्ल्ड कप की जीत सेलिब्रेट करने के लिए BCCI ने ओपन बस परेड तक करा दी। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों दर्शक मुंबई की सड़कों पर उतर आए। ऐसा ही कुछ 2025 में पहली बार IPL जीतने वाली RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन में भी हुआ। स्पॉर्ट्स में चैंपियन बनने पर जीत सेलिब्रेट करने का कल्चर बहुत पुराना है, लेकिन एक ओर ऑस्ट्रेलिया है, जहां वनडे वर्ल्ड कप जीतना भी आम बात है। दूसरी ओर, भारत है, जहां 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने पर भी सेलिब्रेशन में इमोशंस हावी हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलियंस इमोशंस से ज्यादा अपने गेम पर फोकस करते हैं, इसीलिए ज्यादातर मामलों में आगे हैं। टीम इंडिया इमोशंस दर्शाने में तो आगे हैं, लेकिन जब तक यहां के फैंस और प्लेयर्स इमोशंस को पीछे नहीं करेंगे, तब तक क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर पाना मुश्किल ही रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Oct 2025 4:41 am

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK:टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। न्यूजीलैंड का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टीम को 4 मैचों में एक में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम का एख मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम टेबल में सबसे नीचे यानी 8वें नंबर पर है। पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड हावीन्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 17 विमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है और उसने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने इस बीच केवल 2 मैच जीते है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार भिड़ी और सभी बार न्यूजीलैंड को जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में खेला गया था। जब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। तीन मैचों की यह सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती थी। सोफी टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप बैटर न्यूजीलैंड की बैटर सोफी डिवाइन इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 260 रन बना चुकीं हैं। वे टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। सोफी ने एक शतक और 2 फिफ्टी भी लगाई है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में ली ताहुहु ने टीम की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान टीम की टॉप विकेट टेकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सिदरा अमीन ने पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 4 मैचों में एक फिफ्टी के साथ 116 रन बना चुकीं हैं। कोलंबो में 29वां विमेंस वनडे खेला जाएगा कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 28 विमेंस वनडे खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहें। यहां इस वर्ल्ड कप के 8 मैच खेले गए हैं। पहले 7 में से तीन का तो बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका। बाकी 4 में से 3 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम तो जीत मिली। यहां बारिश डाल सकती है खललकोलंबो में आज भी बारिश की आशंका है। आज यहां बारिश के 57% चांस हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है। कई मैच बारिश के भेट भी चढ़ चुके हैं। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमैरी मैयर और ब्री लिंग। पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।

दैनिक भास्कर 18 Oct 2025 4:30 am

रोहित-विराट खेल लेंगे 2027 वर्ल्ड कप, लेकिन ये है सबसे बड़ा चैलेंज! अमित मिश्रा ने बताया

रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहते हैं कि वह साउथ अफ्रीका में होने वाला 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलें और 2011 से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करें. फैंस भी रोहित-कोहली की जोड़ी को 2027 वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके इन दोनों दिग्गजों के सामने एक बड़ा चैलेंज है

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 1:48 am

श्रीलंका का हार का सिलसिला बरकरार, 10 विकेट से जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब साउथ अफ्रीका

महिला वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका की हार का सिलसिला जारी है. आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ज़ी न्यूज़ 18 Oct 2025 1:33 am

संजू सैमसन की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डील डन? ये पोस्ट देख फैंस मनाने लगे जश्न

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शायद IPL 2026 से पहले टीम छोड़ सकते हैं. कुछ महीने पहले कई खबरों में इस बात की पुष्टि हुई थी कि सैमसन ने फ्रेंचाइजी छोड़ने की इच्छा जताते हुए RR को पत्र लिखा था. हालांकि, फिलहाल इस पर कोई नया अपडेट नहीं आया है. इस बीच एक पोस्ट को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जश्न मनाते नजर आए.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 11:44 pm

रोहित-कोहली जितना ही डेंजरस टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को किया अलर्ट

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम इस सीरीज के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलेगी. महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के एक खिलाड़ी से सावधान रहने के लिए कहा है. गिलक्रिस्ट ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 11:14 pm

'मंत्री के रूप में आपको...', मिनिस्टर वाइफ पर रवींद्र जडेजा ने लुटाया प्यार, रिवाबा के लिए किया खास पोस्ट

दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घर खुशियों का माहौल है. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात कैबिनेट में मंत्री बन गई हैं. शुक्रवार को रिवाबा ने शपथ ली. इस दौरान रवींद्र जडेजा और उनकी बेटी भी मौजूद रहीं. शपथग्रहण के बाद रवींद्र जडेजा ने एक्स पोस्ट के जरिए रिवाबा को नई पारी की शुभकामनांए देते हुए प्यार लुटाया.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 10:26 pm

18 छक्के... 31 चौके और 399 रन, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा महारिकॉर्ड, तूफानी बैटिंग देख कांप उठे थे गेंदबाज!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच वनडे मुकाबला हो और रिकॉर्ड्स न बनें, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. आगामी सीरीज में भी कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं. इससे पहले हम एक ऐसा रिकॉर्ड निकालकर लाए हैं, जो 2023 में बना. अपने घर पर खेलते हुए भारत ने यह महारिकॉर्ड बनाया.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 9:21 pm

'फिट होते तो टीम में होते...', शमी को अगरकर की दो टूक, सबके सामने किया ये नया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुनी भारतीय टीम का तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हिस्सा नहीं हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया था. लगातार नजरअंदाज होने के बाद हाल ही में शमी ने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए थे, जिस पर चीफ सेलेक्टर अगरकर ने पलटवार किया है. अगरकर ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शमी फिट होते तो टीम में होते.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 8:17 pm

रणजी में रजत पाटीदार का दोहरा शतक:संजू सैमसन की रेड-बॉल क्रिकेट में एक साल बाद वापसी, 54 रन बनाए

रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खेला गया। मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन था। 32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और 10 साल के लंबे इंतजार के बाद यह उपलब्धि हासिल की।मध्यप्रदेश की टीम इंदौर में पंजाब के खिलाफ खेल रही है। पाटीदार ने अपने दोहरे शतक के लिए 328 गेंदों का सामना किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम से बाहर किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने रेड-बॉल क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी) में लगभग एक साल बाद वापसी की। उन्होंने केरल की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 54 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपना पिछला रेड-बॉल मुकाबला अक्टूबर 2024 में खेला था। मध्य प्रदेश की 287 रन की बढ़तरणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले में मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच इंदौर में खेल जारी है। मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक पूरा किया। वह 332 गेंदों पर 205 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्यप्रदेश ने 8 विकेट पर 519 रन बना लिए हैं और 287 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले पंजाब की टीम पहली पारी में 232 रन पर ऑल आउट हो गई थी। कर्नाटक ने दूसरी पारी में 89 रन बना लिए हैं राजकोट में खेले जा रहे इसी ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 31 और देवदत्त पडिक्कल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जबकि कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 372 रन बनाए थे। उतराखंड ने 55 रन की बढ़त बनाईउतराखंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं और 55 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन बंगाल ने 6 विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए 323 रन पर पारी घोषित की। इससे पहले उत्तराखंड की पहली पारी 213 रन पर सिमट गई थी। रिंकू सिंह के 82 रन, यूपी अब भी 176 रन से पीछे*रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच रोमांच जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने 6 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 176 रन से पीछे है।रिंकू सिंह 82 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 129 गेंदों का सामना किया है। इससे पहले आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 470 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। प्लेट ग्रुप में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश ने पारी और 165 रन से हरायापटना में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रन से हराया। यह मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त हो गया।अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 105 रन पर सिमट गई। वहीं, बिहार ने पहली पारी में 9 विकेट पर 542 रन बनाकर पारी घोषित की। अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में भी 272 रन ही बना सकी, जिससे उसे पारी की हार झेलनी पड़ी। विदर्भ ने नागालैंड को पारी और 179 रन से हरायाएलीट ग्रुप-ए मुकाबले में विदर्भ ने नागालैंड को पारी और 179 रन से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया।विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 463 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में नागालैंड पहली पारी में 171 रन पर सिमट गया, जबकि दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना सका।________________स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशिया कप से BCCI को करीब 100 करोड़ का फायदा:बोर्ड को इस साल 6700 करोड़ कमाई की उम्मीद, IPL की ब्रान्ड वैल्यू लगातार दूसरे साल गिरि एशिया कप जीतने के बाद भारत को भले ही ट्रॉफी नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इससे करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यह दावा TOI ने एक रिपोर्ट में किया है। भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। पूरी खबर री

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 6:04 pm

अगरकर बोले-रोहित और कोहली को हर मैच में परखना बेवकूफी:दोनों ने खुद संन्यास लिया; शमी पर कहा- वे पूरी तरह फिट नहीं हैं

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने शुक्रवार को कहा- हर मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन का आकलन करना बेवकूफी होगा। अगरकर ने कहा- 'दोनों के प्रदर्शन का आकलन सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर होगा, हर मैच के आधार पर नहीं।' अगरकर ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा- अगर वे (रोहित-कोहली) ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बना पाते तो इसका मतलब यह नहीं होगा कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा और अगर वे तीन शतक भी बना लें, तो इसका अर्थ यह नहीं कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से चयनित मान लिया जाए। रोहित-कोहली 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने 9 मार्च 2025 को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। आगरकर ने NDTV वर्ल्ड समिट में कहा— हर मैच में उन्हें परखना बेवकूफी होगी। जब वे खेलना शुरू करेंगे तो उनका आकलन किया जाएगा, लेकिन वे किसी ट्रायल पर नहीं हैं। पहले अटकलें थीं कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों पूर्व कप्तानों को हर सीरीज में परखा जाएगा। अगरकर बोले- दोनों ने खुद से टेस्ट रिटायरमेंट लियाआगरकर ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला कोहली और रोहित का निजी निर्णय था। अगरकर ने कहा- 'दोनों ने खुद हमें अपने संन्यास के बारे में बताया। जब कोई खिलाड़ी खुद ऐसा फैसला करता है तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए।' रोहित शर्मा ने 7 मई को संन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा के रिटायर होने के 5 दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया था। शमी के सिलेक्शन पर बोले- वे पूरी तरह फिट नहीं हैंअगरकर ने मोहम्मद शमी को लेकर भी कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ, क्योंकि वे पूरी तरह फिट नहीं थे। अगर शमी फिट होते तो हम उन्हें क्यों नहीं चुनते? पिछले 6–8 महीनों में उनकी फिटनेस उस लेवल पर नहीं है, जिसकी जरूरत है। एक दिन पहले शमी ने कहा था कि उन्हें फिट होने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया। ----------------------------- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... कैमरन ग्रीन पहले वनडे से बाहर, लाबुशेन को चुना गया ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 5:35 pm

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रचेंगे कोहली इतिहास, तोड़ देंगे क्रिकेट जगत के 3 सबसे प्रचंड रिकॉर्ड, कंगारुओं पर होगा महावार

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई महान खिलाड़ी हुए हैं. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ आदि, लेकिन एक नाम ऐसा हुआ जिसने भारतीय सचिन के बाद भारतीय क्रिकेट का नजरिया पूरी तरह से बदलकर रख दिया.आज हम आपको बताएंगे 3 ऐसे महारिकॉर्ड्स के बारे में, जिसे विराट आगामी दौरे पर तोड़ सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 5:22 pm

एशिया कप ट्रॉफी विवाद में कूदा सूर्यकुमार यादव को अपशब्द कहने वाला PAK क्रिकेटर, भारत के खिलाफ उगला जहर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपशब्द कहने वाले युसूफ ने इस बार एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद को लेकर टिपण्णी की है और टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगला.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 5:05 pm

Ind vs Aus:भारत और ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 गेंदबाज, इनकी धारदार गेंदबाजी से कांपती है बल्लेबाजों की रूह, ये दिग्गज है नंबर 1

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की 2 दिनों में शुरुआत हो रही है. दोनों देशों के बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है.आज हम आपको दोनों देशों के टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे. हम जानेंगे दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे क्रिकेट इतिहास में नंबर 1 कौन रहा है.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 4:01 pm

2020 से आज तक.., 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काटेंगे गदर, देखें पूरी लिस्ट

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो रहा है. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. मुकाबले की शुरुआत पर्थ क्रिकेट स्टेडियम से होगी.खास बात ये है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए 3 भारतीय खिलाड़ी आज भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 3:24 pm

एशिया कप से BCCI को करीब 100 करोड़ का फायदा:बोर्ड को इस साल 6700 करोड़ कमाई की उम्मीद, IPL की ब्रॉन्ड वैल्यू लगातार दूसरे साल गिरी

एशिया कप जीतने के बाद भारत को भले ही ट्रॉफी नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इससे करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यह दावा TOI ने एक रिपोर्ट में किया है। भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले लेकर चले गए। ऐसे में भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी और मेडल के लौटना पड़ा था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। BCCI की फाइनेंशियल रिपोर्ट की खास बातें महिलाओं के घरेलू क्रिकेट पर पुरुषों की तुलना में 3.5 गुना कम खर्चBCCI के खर्चों की बात करें तो बोर्ड इस साल महिलाओं के डोमेस्टिक क्रिकेट में करीब 96 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। जोकि विमेंस प्रीमियर लीग से हुए फायदे का 26% है। बोर्ड को पिछले सीजन में WPL से करीब 350 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। भारतीय बोर्ड पुरुषों के घरेलू क्रिकेट में करीब 344 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। 111 करोड़ रुपए तो अकेले IPL में खर्च किए जा रहे हैं। महिला क्रिकेट में रणजी के जैसा कोई घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं है। ------------------------------------ यह खबर भी पढ़िए... IPL वैल्यूएशन इतिहास में पहली बार लगातार दो साल घटी इंडियन प्रीमियर लीग की वैल्यूएशन इतिहास में पहली बार लगातार दो साल घटी है। DP एडवाइजरी की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। यह गिरावट मीडिया राइट्स के कम कॉम्पिटिटिव होने और रियल-मनी गेमिंग स्पॉन्सरशिप पर सरकारी प्रतिबंध के कारण आई है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 2:42 pm

रोहित बनाम हेड, 76 मैचों के बाद वनडे में कौन है सबसे ज्यादा विध्वंसक? दुनिया भर में पीटा है डंका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 2 दिनों में शुरू होने वाली है. दोनों देशों का क्रिकेट जगत में जलवा है. इनका नाम दुनिया की टॉप टीमों में शुमार होता है.हम बताएंगे की 76 मैचों बाद रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड का क्या आंकड़ा रहा है. कौन सबसे बेस्ट रहा है.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 2:18 pm

क्या पर्थ में विराट कोहली ने क्रिकेट फैन की पाकिस्तानी जर्सी पर किया साइन? हो गया दूध का दूध और पानी का पानी

भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर यानी रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पर्थ वनडे से पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया है.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 2:18 pm

Video: गुजरात सरकार में मिनिस्टर बनीं जडेजा की वाइफ, बेटी के साथ रिवाबा के शपथ ग्रहण में पहुंचे जड्डू

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने गुजरात सरकार में मिनिस्टर पद की शपथ ली है. जामनगर की विधायक रीवाबा जडेजा अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो गई हैं. बता दें कि गुजरात सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर स्थित राजभवन में हुआ.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 1:48 pm

कंगारुओं की नाक में दम..., ये 3 दिग्गज हैं भारत के सबसे बड़े 'संकटमोचक', रिकॉर्ड बुक है दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है. दोनों देशों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद है. आज हम आपको बताने वाले हैं वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 1:31 pm

भारत-पाकिस्तान विमेंस वर्ल्ड कप मैच ने तोड़ा व्यूअरशिप रिकॉर्ड:2.84 करोड़ दर्शक, 187 करोड़ मिनट का वॉचटाइम; विमेंस इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा

भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया। ICC के मुताबिक 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए उस मैच को 2.84 करोड़ दर्शकों ने मिलकर 187 करोड़ मिनट तक देखा। यह मैच अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया विमेंस इंटरनेशनल मुकाबला बन गया। ICC ने कहा, दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह मैच सबसे शानदार था, लेकिन इसके अलावा भी वर्ल्ड कप के लीग-स्टेज के पहले हाफ में डिजिटल-टीवी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड तोड़ संख्या देखने को मिली। पहले 11 मैचों को टीवी पर 7.2 करोड़ दर्शकों ने देखाभारत-पाकिस्तान मुकाबला विमेंस वर्ल्ड कप कप इतिहास में लीग स्टेज पर टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी सबसे ऊपर रहा। श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैचों सहित पहले 11 मैचों को कुल मिलाकर 7.2 करोड़ दर्शकों ने देखा। यह 2022 वर्ल्ड कप की तुलना में 166% की वृद्धि है। इन मैचों को टोटल 630 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला। पहले 13 मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 6 करोड़ व्यूअर्स मिलेICC और जियोहॉटस्टार की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, टूर्नामेंट के पहले 13 मैच को 6 करोड़ व्यूअर्स मिल चुके हैं। यह 2022 एडिशन की तुलना में पांच गुना की वृद्धि है। पहले 13 मैच के दौरान कुल 700 करोड़ मिनट देखे गए। यह पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 12 गुना ज्यादा है। ICC ने बताया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर एक समय पर एक साथ 48 लाख लोग देख रहे थे। यह भी विमेंस क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। -------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वर्ल्ड कप में आज SA vs SL:साउथ अफ्रीका ने पिछले तीनों मुकाबले जीते विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग स्टेज मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस हर मुकाबले की तरह दोपहर 2.30 बजे होना है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 12:48 pm

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर, सचिन तेंदुलकर भी छूट जाएंगे पीछे

IND vs AUS 1st ODI: भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक प्रचंड वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से केवल एक कदम ही दूर हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की हाईप्रोफाइल वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 12:02 pm

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर:लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया, पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। शेफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं ग्रीनक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनको चोट लगी है जो लो-ग्रेड है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है। इसलिए एहतियात के तौर पर ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें। हालांकि, वह 28 सितंबर से शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे। सीए ने अपने बयान में कहा, ग्रीन कम समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोगेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा। लाबुशेन का हालिया प्रदर्शन खराब रहामार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में नहीं रखा गया था। उन्हें बाहर करने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है। वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीममिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (आखिरी 2 वनडे), कूपर कॉनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, एडम जंपा, बेन ड्वार्शस, नाथन एलिस। पहले दो टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीममिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जंपा। -------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वर्ल्ड कप में आज SA vs SL:साउथ अफ्रीका ने पिछले तीनों मुकाबले जीते विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग स्टेज मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस हर मुकाबले की तरह दोपहर 2.30 बजे होना है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 10:43 am

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'अनोखा शतक' लगाने के करीब रोहित शर्मा, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के महान वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनोखा शतक जड़कर इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना पाया है, लेकिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा अपना नाम रिकॉर्ड-बुक में दर्ज करवाने के बेहद करीब हैं. इस उपलब्धि के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में अमर हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 10:11 am

ये दिग्गज है भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, भारतीय ही नहीं... विदेशी खिलाड़ी भी इन्हें मानते हैं अपना हीरो

महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ये तीनों ही भारत के बेस्ट ऑल फॉर्मेट कप्तान रहे हैं. इन तीनों ही कप्तानों ने भारत को कई ऐतिहासिक पल दिए हैं. इन तीनों ही दिग्गजों का टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान के तौर पर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 में अनिल कुंबले के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के ऑल फॉर्मेट कप्तान बन गए थे.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 9:28 am

महिला विश्व कप: एलिसा हिली का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में एकतरफा जीत हासिल की है

देशबन्धु 17 Oct 2025 8:21 am

भारत के इस खूंखार बल्लेबाज से बहुत डरते हैं ऑस्ट्रेलियाई, रनों और शतकों की आग से मचाई है भयंकर तबाही

भारत का एक खूंखार बल्लेबाज ऐसा है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत डरती है. टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुआ है. कंगारू टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने रनों और शतकों की आग से अतीत में भयंकर तबाही मचाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 8:16 am

ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी, मैदान पर दिखी रोहित-गंभीर-विराट की तिकड़ी, पर्थ वनडे में आएगा तूफान

India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है. पर्थ वनडे से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर की तिकड़ी मैदान पर एक-साथ नजर आई है. कंगारुओं को पहले वनडे मैच में ढेर करने के लिए ये तीनों ही धुरंधर मिलकर मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं. वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए भारत के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 7:14 am

अनिल कुंबले के 3 महान रिकॉर्ड... जो मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न पूरे करियर में नहीं बना पाए

शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले का नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में शुमार किया जाता है. तीनों लगभग एक ही समय में खेले और अपनी-अपनी टीमों के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में प्रतिष्ठित रहे. क्रिकेट इतिहास के पांच सफलतम गेंदबाजों में इन तीनों का नाम शुमार है. शेन वॉर्न और कुंबले लेग स्पिनर रहे, तो मुथैया मुरलीधरन ऑफ स्पिनर थे.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 6:22 am

25 चौके.. 7 छक्के और 219 रन, भारतीय बल्लेबाज की दहला देने वाली पारी, रहम की भीख मांगते दिखे बॉलर्स!

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को दुनिया के बेहतरीन से बेहतरीन गेंदबाजों की पिटाई करके उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ने की आदत थी. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 5:55 am

... और आखिरी टीम भी तय, T20 वर्ल्ड कप 2026 की ट्रॉफी उठाने के लिए इन 20 टीमों के बीच होगी जंग, देखें पूरी लिस्ट

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सभी टीमें तय हो चुकी हैं. टूर्नामेंट में 20वीं टीम को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. 16 अक्टूबर को ओमान में खेले गए एक मैच में UAE ने जापान को बड़े अंतर से हरा दिया और T20 वर्ल्ड कप में 20वीं टीम के रूप में अपनी जगह पक्की की.

ज़ी न्यूज़ 17 Oct 2025 1:04 am

एलिसा हीली और ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 10 विकेट से मुकाबला जीत भारत को छोड़ा पीछा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का महिला वर्ल्ड कप में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार है. बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट का अपना 5वां मुकाबला खेला और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 11:43 pm

LSG ने केन विलियमसन को बनाया रणनीतिक सलाहकार:जस्टिन लैंगर हेड कोच के रूप में बरकरार, कार्ल डेनियल बने बॉलिंग कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र से पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टीम का रणनीतिक सलाहकार बनाया है, जबकि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित काउंटी क्रिकेटर कार्ल डेनियल क्रो को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है। दोनों ही अनुभवी क्रिकेट विशेषज्ञ टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ मिलकर आगामी सीजन के लिए टीम तैयार करेंगे। केन विलियमसन ने की है शानदार परफॉर्मेंस 35 वर्षीय केन विलियमसन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 9,276 रन बनाए हैं, जिनमें 33 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 173 एकदिवसीय मैचों में 49.2 के औसत और 81.7 के स्ट्राइक रेट के साथ 7,235 रन बनाए हैं, जिनमें 15 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 123.1 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 2,575 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। KKR के साथ काम कर चुके हैं कार्ल कार्ल ने 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 695 रन बनाए और 60 विकेट लिए हैं। एलएसजी से जुड़ने से पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ जुड़े थे, जहाँ उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी विशेषज्ञता से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अनुभव से एलएसजी के स्पिन विभाग को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। LSG मैनेजमेंट में कहा कि केन विलियमसन का कहना है कि मैं लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से जुड़कर बेहद उत्साहित हूँ। टीम के पास एक अत्यंत प्रतिभाशाली स्क्वॉड है। शानदार कोचिंग समूह है, जिनके साथ काम करने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल का हिस्सा बनना हमेशा ही खास होता है यह दुनिया की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइज़ी प्रतियोगिता है। मुख्य कोच बोले बेहद उत्साहित हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा: “हम हर आईपीएल सीजन की शुरुआत उम्मीदों और उत्साह के साथ करते हैं। साल 2026 भी इससे अलग नहीं है और हमें आने वाले काम को लेकर बेहद उत्साह है, क्योंकि हम एक ऐसी फ्रेंचाइज़ी का निर्माण कर रहे हैं जिस पर गोयंका परिवार, हमारे खिलाड़ी, प्रायोजक, समर्थक और फैन सभी को गर्व हो। पिछले सीजन के अंत से ही हमारी तैयारियाँ लगातार जारी हैं, ताकि इस बार के आईपीएल में हम अपनी छाप छोड़ सकें। एलएसजी के प्रति उम्मीद, विश्वास और जुनून निरंतर बढ़ रहा है। आने वाले महीनों में हम अपनी टीम को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और हमें उस पल का इंतज़ार है जब एकाना स्टेडियम नीले रंग में रंगा होगा।”

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 9:45 pm

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, सामने आई पहले वनडे की पिच की फोटो, कभी पार नहीं हुआ 260 रन का आंकड़ा

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर यानी रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. रविवार को होने वाले इस वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले पर्थ की पिच की फोटो तेजी वायरल हो रही है. बता दें कि पर्थ की पिच पर टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करना पड़ सकता है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 7:19 pm

दुनिया को मिल गया ये महान बल्लेबाज, सचिन के शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को कर देगा ध्वस्त

दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के रिकॉर्ड के लिए खतरा है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 7:16 pm

पाकिस्तान क्रिकेट में नया ड्रामा... भारत से हार की कीमत चुकाएंगे सलमान अली आगा, अब ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Pakistan Cricket Team:पाकिस्तान क्रिकेट और विवाद का रिश्ता काफी पुराना है. वहां हमेशा कोई न कोई ड्रामा चलते रहता है. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान की छुट्टी तय होती है. कुछ ऐसा ही सलमान अली आगा के साथ होने वाला है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 7:00 pm

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम बनी UAE:क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हराया; नेपाल-ओमान ने भी क्वालिफाई किया

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम UAE बन गई है। टीम ने गुरुवार को ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हरा दिया। ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी जापान की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। UAE ने 12.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। विकेटकीपर वतारु मियाऊची ने 45 रन बनाएअल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर UAE ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जापान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 58 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। कप्तान केंडेल काडोवाकी-फ्लेमिंग 4, अभिषेक आनंद 10, बेंजामिन इतो-डाविस 4, चार्ल्स हिंजे 2, डेकलान सुजुकी-मैकॉम्ब 6, इब्राहिम ताकाहाशी 2 और शोमा स्लैटर 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। ईसाम रहमान ने पारी संभालकर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन वे भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर वतारु मियाऊची ने फिर आखिरी बैटर अब्दुल समद के साथ पार्टनरशिप की और टीम को किसी तरह 116 रन तक पहुंचा दिया। मियाऊची 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हैदर अली को 3 विकेट UAE के लिए हैदर अली ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद इरफान को 2 विकेट मिले। जुनैद सिद्दीकी, ध्रुव पाराशर और जाहिद अली ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद फारूक कोई विकेट नहीं ले सके। UAE की मजबूत शुरुआत 117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत मजबूत रही। आलिशान शराफू और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वसीम 26 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आलिशान ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। वे 46 रन बनाकर आउट हुए। मयंक कुमार और विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े और टीम को 13वें ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी। जापान से इब्राहिम ताकाहाशी और डेकलान सुजुकी-मैकॉम्ब ने 1-1 विकेट लिया। नेपाल और ओमान ने भी क्वालिफाई किया ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से UAE तीसरी और आखिरी टीम रही। उनसे पहले बुधवार को नेपाल और ओमान ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन हासिल करने के बाद वर्ल्ड कप में जगह बना ली। अफ्रीका रीजन से इसी महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने भी क्वालिफाई कर लिया था। 20 टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबानी के कारण भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करने के कारण क्वालिफाई कर लिया। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई। अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिली। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई कर लिया। बची हुईं 3 टीमों ने एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से एंट्री की। भारत डिफेंडिंग चैंपियन ICC का टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तब पाकिस्तान को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता था। 2010 से टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर टाइटल अपने नाम किया था। टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है। टॉप टीमों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका अब तक टाइटल नहीं जीत सकीं। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 6:50 pm

ग्रेटर नोएडा : स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 से 21 नवंबर तक विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 से 21 नवंबर तक विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 का आयोजन होगा। इसमें दुनिया के शीर्ष मुक्केबाज नजर आएंगे

देशबन्धु 16 Oct 2025 6:37 pm

अभिषेक शर्मा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने:टी-20 में नंबर-1 बैटर, एशिया कप में 314 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे

भारत के लेफ्ट हैंड बैटर अभिषेक शर्मा को ICC ने सितंबर का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है। पिछले महीने टी-20 एशिया कप में उन्होंने ओपनिंग करते हुए भारत को 7 में से 6 मुकाबलों में तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई थीं। 314 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। कुलदीप और ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ा अभिषेक शर्मा ने ICC के मंथली अवॉर्ड की रेस में भारत के ही चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ओपनिंग बैटर ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ा। कुलदीप ने भी एशिया कप में ही 17 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बेनेट ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक लगाया था। अभिषेक बोले- अवॉर्ड पाकर खुश हूं अवॉर्ड जीतने के बाद अभिषेक ने ICC से कहा, 'अवॉर्ड जीतकर अच्छा लग रहा है। खुश हूं कि अहम मुकाबलों में परफॉर्मेंस के बाद यह अवॉर्ड मिला। मैं उस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो किसी भी सिचुएशन में जीतने का दम रखती है। टी-20 में बेहतरीन रिकॉर्ड टीम के पॉजिटिव माइंडसेट को दर्शाता है। मैं टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद देता हूं।' एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाईएशिया कप 2025 में चैंपियन टीम इंडिया ने 7 मैच खेले। 6 मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने 30 से ज्यादा रन बनाए। 3 बार उन्होंने फिफ्टी भी लगाईं। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के मैच में 74 और बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी भी शामिल रहीं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा बाउंड्री भी लगाईं। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। अभिषेक टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक टी-20 बैटर्स की ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर भी हैं। वे टी-20 रैंकिंग इतिहास में सबसे ज्यादा 931 पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बने थे। एशिया कप में प्रदर्शन के दम पर ही वे इस रेटिंग तक पहुंच सके थे। उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 2020 में 919 पॉइंट्स हासिल किए थे। भारत से अभिषेक के अलावा सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही 900 प्लस रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंच सके हैं। टी-20 में 2 शतकटी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक के नाम 196.07 के स्ट्राइक रेट से 849 रन हैं। वे 24 ही मुकाबलों में 5 फिफ्टी और 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। वे IPL में 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 खेलेंगे अभिषेक अभिषेक शर्मा फिलहाल अपनी घरेलू क्रिकेट टीम पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में भी चुना गया है। सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम से शुरू होगी। जो 8 नवंबर तक चलेगी, आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। गूगल पर ट्रेंड कर रहे अभिषेक शर्मा सितंबर में एशिया कप परफॉर्मेंस के बाद से ही अभिषेक शर्मा गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसी महीने उनकी बहन की शादी भी ट्रेंडिंग टॉपिक रही। अब ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद उन्हें इंटरनेशनल और भी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स... सोर्स: GOOGLE TRENDS ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 4:39 pm

IPL 2026: लखनऊ सुपर जाएंट्स में अचानक हुई धाकड़ प्लेयर की एंट्री! SRH के हीरो ने 2 साल बाद आईपीएल में की वापसी

IPL 2026 Lucknow Super Giants:आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसी को कप्तान की तलाश है तो कोई कोच को ढूंढ रहा है. 2025 में सातवें स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स अगले सीजन में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कुछ बड़े बदलाव करना चाहेगी.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 1:47 pm

अभी से शुरू हुई KKR के नए कप्तान की खोज, श्रेयस-रहाणे से भी खूंखार है ये खिलाड़ी; जितवा सकता है IPL

आईपीएल 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. उससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. उससे पहले अफवाहों का बाजार गर्म है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 1:04 pm

भारत का दामाद है ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक क्रिकेटर, टीम इंडिया के जबड़े से कई बार छीन चुका है जीत

ऑस्ट्रेलिया का एक खूंखार क्रिकेटर भारत का दामाद है और वह क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से चौके व छक्कों का तूफान मचाने के लिए मशहूर है. यह क्रिकेटर अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अहम मौकों पर विकेट भी चटकाता है. टीम इंडिया के जबड़े से ऑस्ट्रेलिया का यह क्रिकेटर कई बार जीत भी छीन चुका है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 12:43 pm

नेपाल-ओमान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया:दोनों टीमें तीसरी बार हिस्सा लेंगी, अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम ने क्वालिफाई किया है। मस्कट में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के बाद इन दोनों टीमों ने क्वालिफाई किया। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 19 टीमों ने क्वालिफाई किया है और अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी है। तीसरी बार क्वालिफाई कियाइससे पहले 2024 में हुए वर्ल्ड कप में नेपाल और ओमान दोनों ने पहले दौर में जगह बनाई थी। 2016 और 2024 के बाद ओमान तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ नेपाल की टीम ने भी 2014 और 2024 के बाद तीसरी बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। 20 टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबानी के कारण भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करने के कारण क्वालिफाई कर लिया। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई। अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिल गई। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। अब अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई कर लिया। नेपाल और ओमान को एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से एंट्री मिली। अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन ICC का टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तब पाकिस्तान को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता था। 2010 से टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर टाइटल अपने नाम किया था। टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है। टॉप टीमों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका अब तक टाइटल नहीं जीत सकीं। -------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वर्ल्ड कप में आज AUS vs BAN:ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों मैच जीते विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी लय बनाए रखने का मौका है, वहीं बांग्लादेश की नजर किसी बड़े उलटफेर पर होगी।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 11:56 am

140 गेंद पर 309 रन, ODI क्रिकेट में इस खूंखार बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, मैदान पर आया चौके-छक्कों का तूफान

Triple Century Record in ODI: वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं जड़ पाया है. वनडे क्रिकेट तो क्या List-A क्रिकेट में भी कभी कोई बल्लेबाज ऐसा करिश्मा नहीं कर पाया है. वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 11:25 am

संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली की लेटेस्ट पोस्ट ने मचाया तहलका, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli Latest Post: संन्यास की अटकलों के बीच भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. विराट कोहली की इस लेटेस्ट पोस्ट ने अचानक सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. विराट कोहली ने अपने आलोचकों को इशारो-इशारों में मुंहतोड़ जवाब देते हुए यह पोस्ट शेयर किया है. विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं.'

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 11:02 am

'विराट 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बहुत सीरियस', कोहली के करीबी ने अंदर की बात का कर दिया खुलासा

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर फिलहाल बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि विराट कोहली के एक करीबी ने अंदर की बात का खुलासा कर दिया है. इस शख्स का कहना है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर बहुत सीरियस हैं.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 10:26 am

विराट नहीं... भारत का ये खूंखार बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा दुश्मन, स्टार्क-कमिंस भी कांपते हैं थर-थर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया... क्रिकेट की दो महाशक्तियों के बीच 19 अक्टूबर से पर्थ के मैदान पर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. इस वनडे इंटरनेशनल सीरीज से पहले तमाम क्रिकेट फैंस विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहे हैं, लेकिन एक खूंखार बल्लेबाज ऐसा है जो कंगारुओं का विराट कोहली से भी बड़ा और घातक दुश्मन है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 7:33 am

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की Playing 11 तय! कप्तान गिल इन प्लेयर्स को करेंगे कुर्बान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच भारत रविवार 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. भारत के वनडे स्क्वाड में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए बहुत माथापच्ची करनी होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 6:58 am

वनडे इंटरनेशनल में बना 825 रन का प्रचंड रिकॉर्ड, पिटाई से त्राहि-त्राहि करते रहे गेंदबाज

लोगों को जानकर बहुत बड़ा झटका लगेगा कि भारत के एक वनडे इंटरनेशनल मैच में 825 रन का प्रचंड रिकॉर्ड बना है. पहली बार भारतीय बल्लेबाजों का इतना भयंकर रूप किसी ने देखा. आमतौर पर एक वनडे इंटरनेशनल मैच में 825 रन बनना असंभव के बराबर है, लेकिन हकीकत में ऐसा हो चुका है. भारत के एक वनडे इंटरनेशनल मैच में एक बार ऐसा भयंकर तूफान मचा कि 825 रन का आंकड़ा भी आसानी से टच हो गया.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 5:49 am

विमेंस वर्ल्ड कप में आज AUS vs BAN:ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों मैच जीते, बांग्लादेश कभी नहीं हरा सकी

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी लय बनाए रखने का मौका है, वहीं बांग्लादेश की नजर किसी बड़े उलटफेर पर होगी। ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। बांग्लादेश ने अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में बांग्लादेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका मैच जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच 5वां वनडे मुकाबला खेला जाएगाऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 4 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इसमें सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में दोनों का सामना एक बार हुआ। 2022 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स शानदार फॉर्म मेंऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है, जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी लगातार रन बना रही हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और मेगन शट ने गेंद से दूसरी टीमों को खूब परेशान किया है। शोर्ना-शर्मिन अख्तर ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाएबांग्लादेश के तरफ से पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शोर्ना अख्तर और शर्मिन अख्तर ने अर्धशतक लगाए। नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है और वह छठे स्थान पर है। विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का चौथा मैचडॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में आज इस विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का चौथा मैच खेला जाएगा। पिछला मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इसमें साउथ अफ्रीका ने 233 रन का टारगेट 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया था। यहां अब तक 8 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इसमें से 7 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है। मौसम साफ रहेगाविशाखापट्टनम में आज 10% बारिश की आशंका है। आज यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग और मेगन शट। बांग्लादेश: रूबिया हैदर, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, रितु मोनी और मारुफा अख्तर।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 4:30 am

पाकिस्तान की डूबी लुटिया... बारिश में बही जीत की उम्मीद, 4 मैच के बाद भी नहीं खुला खाता

PAK W vs ENG W: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का हाल बेहाल नजर आया. अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की लुटिया डूबी दिख रही है. 4 मैच हो चुके हैं और पाकिस्तान की जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत की उम्मीद थी तो बारिश में उम्मीदें बह गईं.

ज़ी न्यूज़ 16 Oct 2025 12:30 am

'किसी और के लिए आए हो तुम लोग..' बुमराह ने एयरपोर्ट पर दिखाई झुंझलाहट, कह दी गहरी बात

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यूं तो बेहद शांत स्वभाव के नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मीडिया पर बुमराह झुंझलाते दिखे हैं. ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है जब बुमराह ने मीडिया से काफी गहरी बात कह दी.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 11:49 pm

WTC Points Table: पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन को पटका, भारत को छोड़ा पीछे, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

World Test Championship Latest Update: पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में शानदार शुरुआत की है. उसने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीकी टीम पर अपना दबदबा दिखाया.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 10:58 pm

न मुंबई, न कोलकाता और न दिल्ली.. 2030 कॉमनवेल्थ की मेजबानी करेगा ये शहर, अमित शाह ने दी खुशखबरी

Commonwealth Games 2030: 140 करोड़ देशवाशियों के लिए बड़ी गुड न्यूज आने वाली है. कॉमनवेल्थ 2030 के लिए अहमदाबाद को ड्राफ्ट किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भारत वासियों को खुशखबरी दी. 1930 में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल अगर भारत में पूरे होते हैं तो एक ऐतिहासिक लम्हा होगा.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 10:34 pm

सचिन-विराट की फेहरिस्त में अब ये दिग्गज, ऐसा करने वाला भारत का तीसरा बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट में है दबदबा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. ऐसे कई बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी शानदार पारियों के दम पर क्रिकेट जगत में लोहा मनवाया है.आज हम आपको बताने वाले हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास के टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर शतक लगाए हैं.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 8:50 pm

बैक-टू-बैक 2 हार से बंटाधार... अब ICC ने ठोक दिया जुर्माना, हरमनप्रीत एंड कंपनी को टेंशन का डबल डोज

WCWC 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दो जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है. भारतीय टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. पहले साउथ अफ्रीक और फिर ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटाई. अब आईसीसी ने टीम इंडिया के जख्मों पर कील ठोक दी है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 8:13 pm

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 अहमदाबाद में होंगे:कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश; 2010 में भारत को पहली बार मेजबानी मिली थी

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की कार्यकारी बोर्ड ने अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी के लिए नॉमिनेट किया है। 26 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली राष्ट्रमंडल खेल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। भारत को मेजबानी के लिए नाइजीरिया के अबुजा शहर से चुनौती मिल रही थी। लेकिन कॉमनवेल्थ एग्जीक्यूटिव बोर्ड नाइजीरिया को 2034 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए सहयोग देगी। कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों की कार्यकारी बोर्ड ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद, भारत को मेजबान शहर के रूप में सिफारिश करने का फैसला लिया है। भारत ने अब तक एक बार 2010 में नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है। 2030 में सभी गेम्स शामिल होंगे- IOA इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा, ग्लासगो 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए सभी गेम्स 2030 में शामिल होंगे। इसमें शूटिंग, रेसलिंग, बैडमिंटन, हॉकी, आर्चरी, कबड्डी और खो-खो शामिल किए जाएंगे। भारत के लिए गर्व का दिन- अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पर लिखा, भारत के लिए यह बहुत गर्व और खुशी का दिन है। कॉमनवेल्थ एसोसिएशन द्वारा अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी का अधिकार भारत को देने पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई। 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स 100वीं एनिवर्सरीहोगी कॉमनवेल्थ गेम्स हर चार साल में होता है। पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में हैमिल्टन, कनाडा में आयोजित किया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है। 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की 100वीं एनिवर्सरी भी होगी 29 अगस्त को भारत ने बोली लगाई थी भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए इसी साल 29 अगस्त को लंदन में बोली लगाई थी। उस समय गुजरात सरकार के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने इस प्रस्ताव को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के सामने पेश किया था। उन्होंने कहा, अहमदाबाद कॉम्पैक्ट सिटी मॉडल पर गेम्स की मेजबानी करेगा, यानी खेल स्थलों, ट्रेनिंग सुविधाओं और खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था सब एक-दूसरे के नजदीक होगी। इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। बोली लगाने के दो दिन से पहले 27 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ बिडिंग प्रपोजल को मंजूरी दी थी। इससे पहले 14 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इसे मंजूरी पिछले साल 2036 ओलिंपिक के लिए दावेदारी की थीCWG के अलावा, भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी। 2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं। 2 एशियन गेम्स भी करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। इनमें 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स, 1982 और 1951 के एशियन गेम्स शामिल हैं। -----------------------स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...कॉमनवेल्थ गेम्स-भारत के साथ नाइजीरिया का भी मेजबानी का प्रस्ताव भारत के साथ ही नाइजीरिया ने भी 2030 में होने वाले सेंटेनरी (100वें) कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए प्रस्ताव जमा किया है। 31 अगस्त मेजबानी के लिए प्रस्ताव दिए जाने की आखिरी तारीख थी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:01 pm

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही शेयर किया पोस्ट, फ्रेम में विराट को देखते ही कमेंट बॉक्स में टूटे फैंस

Shubman Gill: टीम इंडिया 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो फ्रेम में विराट कोहली भी नजर आए तो फैंस कमेंट बॉक्स में टूट पड़े.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 7:56 pm

'उन्हें देखने का आखिरी मौका...'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी, 19 अक्टूबर को महाजंग

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की सीरीज का शानदार आगाज होने वाला है. पर्थ के मैदान में इस धमाकेदार भिड़ंत की शुरुआत होगी.इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी की है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 7:05 pm

ध्रुव जुरेल ने काटा जिस डबल सेंचुरियन का पत्ता... उसने पहले ही दिन ठोकी वापसी की दावेदारी, 2 साल से गुमनाम

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. पृथ्वी शॉ जैसे पहले दिन फुस्स हो गए तो कुछ पहले ही दिन छा गए. इनमें से एक नाम उस डबल सेंचुरियन का भी है जिसके आगे ध्रुव जुरेल जैसा बल्लेबाज रोड़ा बन गया. पहले ही दिन इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 6:31 pm

सबसे बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता, ICC इवेंट्स में घातक गेंदबाजी से काटी है गदर, ऐसे हैं रिकॉर्ड्स

भारत के घातक गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से गदर काटने वाले मोहम्मद शमी चर्चा में हैं. उन्होंने कल अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए मैनेजमेंट पर तंज कसा है.उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 2023 वनडे विश्व कप में उनके दमदार प्रदर्शन को भला कौन ही भूल पाएगा.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 6:30 pm

0, 0, 0, 0... पृथ्वी शॉ से लेकर कप्तान बावने तक, डक आउट की लगी झड़ी, गायकवाड़ बने संकटमोचक

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज महाराष्ट्र के लिए अच्छा नहीं रहा. केरल के खिलाफ मुकाबले के पहले ही दिन महाराष्ट्र की टीम में डक आउट की झड़ी लग गई. जिसके बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू की तलाश कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने खूंटा गाड़ा और अपनी टीम की लाज बचाई.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 5:33 pm

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गुरुग्राम पहुंचे विराट, प्रॉपर्टी को लेकर खास विकास कोहली से बातचीत, जानें पूरा मामला

भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी. इस बीच टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. आज भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए.अब ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी ने अपने भाई विकास कोहली से मिलकर मुलाकात की.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 4:56 pm

'अरे हीरो..' नए कप्तान शुभमन गिल का रोहित शर्मा से 'भरत मिलाप', दिल छू लेगा ये वीडियो

Rohit Sharma: 19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की झलक देखने को मिली. भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने भी दोनों दिग्गजों से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 4:50 pm

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने भारत–पाकिस्तान हैंडशेक विवाद का मजाक बनाया:VIDEO में बताया– इंडियन प्लेयर्स से कैसे मिलेंगे; दोनों देशों की सीरीज 19 अक्टूबर से

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने भारत और पाकिस्तान के हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ाया है। एक वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और एलिसा हीली जैसे बड़े खिलाड़ी अजीबो-गरीब इशारे करके हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ा रहे हैं। यह वीडियो वहां के स्पोर्ट्स चैनल केयो स्पोर्ट्स ने X पर पोस्ट किया। हालांकि, विवाद होने पर उसे डिलीट भी कर दिया गया। केयो स्पोर्ट्स के वीडियो पर भारतीय फैंस भड़क गए हैं। एक ने इसे असंवेदनशील मजाक बताया। देखिए वह वीडियो, जिसमें विवाद हुआ... वीडियो की शुरुआत में एंकर कह रहा है- 'हम सब जानते हैं कि भारत एक शानदार टीम है, लेकिन हमने उनकी एक बड़ी कमजोरी खोज ली है।' फिर दूसरा एंकर कहता है, 'हमें पता है कि उन्हें ट्रेडिशन ग्रेटिंग यानी कि हैंडशेक ज्यादा पसंद नहीं है, तो क्यों न मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें कंफ्यूज कर दिया जाए।' इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और विमेंस प्लेयर एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस और एलाना किंग को दिखाया गया है। जो यह चर्चा कर रहे हैं कि वे भारतीय खिलाड़ियों का अभिवादन करने के लिए कौन-कौन से अजीबो-गरीब तरीके अपनाएं। कोई हाई-फाइव दिखा रहा है, तो कोई नमस्ते का जेस्चर बना रहा है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने आपत्तिजनक इशारे भी किए और इस पर सब हंसते दिखाई पड़े। क्या है हैंडशेक विवाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं, महिला टीम ने भी विमेंस वर्ल्ड कप में भी यही स्टेंड कायम रखा। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। रोहित-कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवानाबुधवार को टीम इंडिया का एक बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। इसमें कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी रवाना हुआ। आज शाम एक बैच और रवाना होगा, इसमें कोच गौतम गंभीर के साथ कुछ प्लेयर्स और सपोर्ट स्टॉफ रवाना होंगे। 19 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीजभारत टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। ------------------------------------------- भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... पहला वनडे नहीं खेलेंगे जैम्पा और इंग्लिस, कुह्नेमन और फिलिपी दोनों के रिप्लेसमेंट ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा और विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस भारत के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दोनों प्लेयर्स का पहले मैच से हटा लिया। उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन और विकेटकीपर जोश फिलिपी को स्क्वॉड में शामिल किया गया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:43 pm

वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका 10 टेस्ट जीतने के बाद हारा:पाकिस्तान 93 रन से जीता, नोमान को 10 विकेट; WTC में भारत से आगे निकला

लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हरा दिया। इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियन प्रोटियाज टीम की लगातार 10 टेस्ट जीत का सिलसिला टूट गया। गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने अपने घरेलू पिच के टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाया। लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने मैच में 10 विकेट लिए। बुधवार को चौथे दिन साउथ अफ्रीका लंच के बाद 183 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था। दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे भी हो गया है। दूसरा टेस्ट सोमवार 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगा। WTC में भारत से आगे निकला पाकिस्तानपाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकल गया है। वेस्टइंडीज को हराकर भारत तीसरे नंबर पर आ गया था। लेकिन पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ। टीम अब चौथे पायदान पर खिसक गई है। नोमान-शाहीन को 4-4 विकेट साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 51/2 से खेलना आगे शुरू किया। नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 28 ओवर की गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। वे अपने पिछले 5 डोमेस्टिक टेस्ट मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया और टैलेंडर्स बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया, उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। चौथे दिन की तीसरे ही गेंद पर अफरीदी ने टोनी डी जॉर्जी (16 रन) को आउट कर दिया। इसके बाद, नोमान अली ने ट्रिस्टन स्टब्स (2 रन) को भी पवेलियन भेजा। ब्रेविस और रिकेल्टन ​​​​​​ने 73 रन जोड़े डेवाल्ड ब्रेविस और रायन रिकेल्टन ने 73 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंच से पहले दोनों आउट हो गए। 22 साल के ब्रेविस ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो छक्के और 4 चौके शामिल थे, लेकिन वह नोमान अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। साजिद खान ने रिकेल्टन (45 रन) को स्लिप में कैच आउट कराया। लंच के तुरंत बाद साजिद ने सेनुरन मुथुसामी को भी आउट किया और फिर अफरीदी ने बाकी बचे बल्लेबाजों को आउट कर दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को पहली पारी में 69 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 41 और सउद शकील ने 38 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सिमोन हरमीर ने 4 और एस मुथुस्वामी ने 5 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका ने 216/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम लंच से पहले पहली पारी में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे किसी भी पाकिस्तानी बैटर्स की फिफ्टी नहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां ओपनर इमाम-उल-हक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब्दुल्लाह शाफिक (41 रन) ने कप्तान शान मसूद के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चली। कप्तान मसूद (7 रन) 33 रन के टीम स्कोर पर हरमीर का शिकार बने। बाबर आजम ने 42 और सउद शकील ने 38 रन बनाए, लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। टीम के लोअर ऑर्डर ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया। नोमान अली ने झटके 6 विकेट, टोनी डी जोरी का शतक पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से नामान अली ने 6 विकेट झटके। जबकि साजिद खान ने 3 सफलताएं मिलीं। इस पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोरी ने 104 रन की पारी खेली। रायन रिकेल्टन ने 71 रन बनाए। पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से 4 फिफ्टी लगीपाकिस्तान की पहली पारी में इमाम-उल-हक (93 रन), कप्तान शान मसूद (76 रन), मोहम्मद रिजवान (75 रन) और सलमान अली आगा (93 रन) ने अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीकी की ओर से एस मुथुस्वामी ने 7 विकेट झटके थे। ---------------------------------------------- टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... भारत ने दिल्ली टेस्ट जीत कर 2-0 से क्लीन स्वीप किया भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:20 pm

BCCI का बड़ा ब्लंडर.. सरफराज को बिन बैटिंग करा दिया डक आउट, सोशल मीडिया पर हंगामा

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका है. पहले ही दिन रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला चर्चा में आ गया. इस मैच में बीसीसीआई ने ऐसा ब्लंडर किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 4:12 pm

गिल को अभी और सीखना होगा...' वेस्टइंडीज दिग्गज की बड़ी टिप्पणी, सुनकर उड़ जाएंगे होश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिनों बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारत की दिग्गज जोड़ी की मैदान पर वापसी हो रही है. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आगमी सीरीज बेहद जरूरी होगी.वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ीइयान बिशप ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर कई बातें कही हैं.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 4:06 pm

यशस्वी के 219 रन और कुलदीप के 14 विकेट.. ICC Rankings में कर दी चढ़ाई, जायसवाल की टॉप-5 में एंट्री

IND vs WI: भारत ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव चर्चा में रहे जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. अब अपने इस प्रदर्शन के दम पर दोनों ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में लंबी उछाल मारी हैं.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 3:28 pm

ICC टेस्ट रैंकिंग- यशस्वी टॉप-5 में लौटे, पंत नंबर-8 पर:बॉलर्स में कुलदीप 21 से 14वें नंबर पर आए; वनडे में रोहित-कोहली को नुकसान

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल, गेंदबाज कुलदीप यादव को ICC रैकिंग में फायदा हुआ है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है। ICC ने बुधवार को रैंकिंग जारी की। 23 साल के यशस्वी जायसवाल दुनिया के पांचवें नंबर के टेस्ट बैटर बन गए हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ। जायसवाल के पास 791 रेटिंग पॉइंट्स हैं। कुलदीप यादव 7 स्थान की छलांग के साथ टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 14वें स्थान पर आ गए हैं। उनके पास 689 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वनडे बैटर्स की रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल नंबर-1 पर बने हुए हैं। जायसवाल ने बावुमा और मेंडिस पीछे छोड़ाटेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में भारतीय ओपनर जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और श्रीलंकाई बैटर कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा है। टॉप-10 की लिस्ट में ऋषभ पंत (753 अंक) दूसरे भारतीय हैं। वे आठवें पायदान पर हैं। इंग्लिश बैटर जो रूट 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। रोहित-विराट को एक-एक स्थान का नुकसान वनडे बैटर्स में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764 अंक) ने 8 स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर आ गए। इससे रोहित शर्मा (756 अंक) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (739 अंक) चौथे और विराट कोहली (736 अंक) 5वें स्थान पर खिसक गए हैं। टी-20 बैटर्स की रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। राशिद खान वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बनेगेंदबाजों की रैंकिंग में टेस्ट के टॉप-10 बॉलर्स की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वनडे रैंकिेंग में राशिद खान 710 अंक लेकर दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (680 अंक), श्रीलंका के महीश तीक्षणा (659 अंक), इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (654 अंक) और भारत के कुलदीप यादव (650 अंक) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। टी-20 बॉलर्स के टॉप-10 में चेंज नहीं हुआ। ओमरजई वनडे के टॉप ऑलराउंडर बनेअफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई वनडे के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। ओमरजई के 334 रेटिंग पॉइंट हैं। राशिद खान (257 अंक) भी दो पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (302 अंक) दूसरे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (285 अंक) तीसरे स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं, भारत वनडे और टी-20 में नंबर-1ICC की टीम रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 124 अंक के साथ टेस्ट की नंबर-1 टीम है। भारत वनडे (124 अंक) और टी-20 (272 अंक) के टॉप पर कायम है। टेस्ट में भारतीय टीम चौथे स्थान पर कायम है। उसके इंग्लैंड से 4 अंक कम है। भारत के 108 और इंग्लैंड के 112 रेटिंग पॉइंट हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 3:04 pm

असंभव रिकॉर्ड: 2 ओवर में 94 रन... क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा अजूबा, ये बदनसीब गेंदबाज बना दागी

Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनपर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. हम आपको ऐसे असंभव रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतक और डॉन ब्रैडमैन का 99 का औसत भी छोटा नजर आता है. ये रिकॉर्ड 2 ओवर में 95 रन का महारिकॉर्ड है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 3:00 pm

अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने मचाई खलबली, 40 की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मचा डंका

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बुरी तरह से व्हाइट वॉश कर दिया.इसी के साथ मोहम्मद नबी ने एक नायाब रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 15 Oct 2025 2:24 pm

रोहित-कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना:कमिंस बोले- हमारे फैंस के पास दोनों को खेलते देखने का शायद आखिरी मौका

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार को भारतीय टीम के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवना हुए। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट में देखा गया। उधर, पैट कमिंस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए यह रोहित और कोहली को घर में खेलते हुए देखने का शायद आखिरी मौका है। रोहित और कोहली 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के इसी साल सिडनी में खेला था। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। GIF देखिए... गिल-जायसवाल सहित कई क्रिकेटर रवाना, गंभीर की फ्लाइट शाम को भारतीय टीम के पहले बैच में रोहित-कोहली के साथ नए कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्‌डी, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा रवाना हुए हैं। शाम को हेड कोच गौतम गंभीर और बचा हुए सपोर्ट स्टाफ रवाना होगा। भारत के खिलाफ न खेल पाना निराशाजनक : कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जियोहॉटस्टार से कहा- विराट और रोहित पिछले 15 साल से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसलिए यह ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए शायद उन्हें यहां खेलते देखने का आखिरी मौका हो। कमिंस ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि भारत के मौजूदा फ्यूटर टूर प्रोग्राम में 2027 से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा शामिल नहीं है। कमिंस ने आगे कहा- वो दोनों भारत के लिए महान क्रिकेटर रहे हैं और हमेशा उन्हें बहुत समर्थन मिलता है। जब भी हम भारत से खेलते हैं, स्टेडियम में शोर गूंजने लगता है। भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज मिस करना अफसोसजनक है। 32 साल के कमिंस पीठ की चोट की वजह से यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह मिचेल मार्श मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे। क्या रोहित-कोहली की आखिरी सीरीज है? टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक दिन पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित-कोहली आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा। गंभीर ने कहा था- 'वनडे वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होगा।' इससे पहले 19 सितंबर को रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया भारतीय कप्तान बनाया गया था। रोहित और कोहली पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। आखिरी में शेड्यूल देखिए ------------------------------------------- ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... शुभमन बोले- ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली दिग्गजों का अनुभव काम आएगा टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा। मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी परफॉर्मेंस का जादू बिखेरें। वनडे सीरीज 5 दिन बाद 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 1:01 pm

रणजी ट्रॉफी 2025-26, पहला राउंड:शॉ शून्य पर आउट, महाराष्ट्र ने शुरुआती तीन विकेट बिना किसी रन के गंवाए

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज आज से हो गया। टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महाराष्ट्र के लिए सीजन का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने शुरुआती 3 विकेट शून्य पर गंवा दिए। महाराष्ट्र vs केरल: शॉ शून्य पर आउटकेरल की तेज गेंदबाजी ने पृथ्वी शॉ की नई टीम महाराष्ट्र की अच्छी शुरुआत नहीं होने दी। मैच की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के चार बल्लेबाज 20 गेंदों के भीतर डक पर आउट हो गए। पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज एमडी निधीश ने पृथ्वी शॉ को केवल 4 गेंदों में LBW आउट कर दिया। शॉ का यह महाराष्ट्र की ओर से पहला मैच था। इसके बाद सिद्धेश वीर, अर्शिन कुलकर्णी और कप्तान अंकित बावने भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शून्य के कुल स्कोर पर टीम के 3 विकेट थे। मुंबई vs जम्मू और कश्मीर: शिवम दुबे पहले मैच से बाहरऑलराउंडर शिवम दुबे पहले मैच से मुंबई की रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम से बाहर हो गए हैं। दुबे को पीठ में अकड़न के कारण जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया। दुबे मंगलवार शाम को श्रीनगर से मुंबई लौट गए। दो लेग में खेला जाएगा टूर्नामेंटरणजी ट्रॉफी का 2025-26 सीजन 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक दो राउंड में होगा। रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा चरण 22 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। नॉकआउट छह से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे। विदर्भ मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ मौजूदा रणजी चैंपियन है। विदर्भ और केरल के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा था। पहली पारी की लीड के आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। केरल ने इसके जवाब में 342 रन बनाए। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रन की बढ़त मिली। विदर्भ ने मैच के पांचवे दिन तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए और केरल को खेलने के लिए बुलाए बिना ही मैच ड्रॉ करने का ऐलान किया गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 12:36 pm