MJRP यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन ओलिंपिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट का ड्रॉ निकाला

जयपुर | भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के तत्वावधान में महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (एमजेआरपी) में होने वाले वेस्ट जोन ओलिंपिक स्पर्धाएं टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ निकाला गया। सोडाला स्थित एमजेआरपीयू परिसर में मुख्य रेफरी राजकमल शर्मा और विश्वविद्यालय चेयरमैन निर्मल पंवार की मौजूदगी में स्टाफ व टूर्नामेंट कोचों के समक्ष विभिन्न राउंड के मुकाबलों के लिए टीमों का निर्धारण किया गया। यह प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर तक अचरोल स्थित एमजेआरपी विवि के खेल परिसर में होगी। इसमें करीब 100 टीमें भाग लेंगी। चेयरमैन निर्मल पंवार ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am

मॉडल टाउन में आयोजित निर्मल सिंह तूर मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

भास्कर न्यूज | जालंधर मॉडल टाउन टेनिस अकादमी की तरफ से आयोजित निर्मल सिंह तूर मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट का संपन्न हुआ। जिसमें युवा प्रतिभाओं और खेल उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टूर्नामेंट के विजेताओं को ₹11000 व उप-विजेताओं को ₹5100 के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंडर-12 लड़के लड़कियों, अंडर-16 व पुरुष और महिला वर्गों में पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्यातिथि नितिन कोहली ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट का आयोजन और संचालन सुखदीप सिंह जज चीफ कोच ने किया। पूरा प्रतियोगिता में पूरे भारत से खिलाड़ियों ने भाग लिया, साथ ही अमेरिका और कनाडा से एक-एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया। यहां सुभाष शर्मा आप नेता, राजीव कुमार दुग्गल प्रेसिडेंट मॉडल टाउन शॉपकीपर्स एसोसिएशन, रमेश लखनपाल, सतवीर सिंह, अंकुश और दिलजीत सिंह शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 5:33 am