सूर्यकुमार यादव ने लगाया सिग्नेचर 'सुपला' शॉट:बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए रुसो, आशुतोष ने​​​​​​​ सिक्स के साथ अर्धशतक पूरा किया; मोमेंट्स

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हराया। मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना 'सुपला' शॉट लगाया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए। उनकी यॉर्कर पर राइली रुसो का विकेट हाइलाइट रहा। PBKS से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए। उन्होंने सिक्स से अर्धशतक पूरा किया। मैच मोमेंट्स... 1. सूर्यकुमार यादव ने लगाया सिग्नेचर 'सुपला' शॉट सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर 'सुपला' शॉट खेला। इनिंग्स के 8वें ओवर में, रबाडा ने लेंथ बॉल फेंकी। सूर्या क्रीज के अंदर रुके और अपने शॉट बुक्स में से 'सुप्ला' शॉट निकाला और गेंद को फाइन लेग स्टैंड में पहुंचा दिया। सूर्यकुमार ने शॉट के लिए कगिसो रबाडा की स्पीड का उपयोग किया और गेंद को सही समय पर टाइम किया। 2. रोहित ने लगाया वन-हैंड सिक्स रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाप वन-हैंड सिक्स लगाया। 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने रोहित को स्लोअर बॉल फेंकी। रोहित ने इसे जल्दी टाइम कर दिया। शॉट लगा और रोहित ने अपने बल्ले के पिछले हाथ की पकड़ खो दी। रोहित का शॉट लॉन्ग-ऑन फील्डर के ऊपर से सिक्स के लिए निकला और गेंद ने 74 मीटर की दूरी तय की। रोहित ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। 3. रोहित को DRS में मिला जीवनदान मैच के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। दिन का अपना पहला ओवर फेंकते हुए, हर्षल पटेल ने शानदार यॉर्कर फेंकी। जो रोहित के जूतों पर लगी। पंजाब के खिलाड़ियों की अपील के बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया। हालांकि, रोहित इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए रोहित ने रिव्यू लिया। बैट का कोई अंदरूनी किनारा नहीं लगा, लेकिन हॉकआई में देखा गया कि बॉल लेग के नीचे जा रही थी। टीवी अंपायर ने अपने ऑन-फील्ड अंपायर से अपना निर्णय पलटने के लिए कहा, जिससे रोहित को जीवनदान मिल गया। 4. ईशान किशन ने लिया डाइविंग कैचMI के विकेटकीपर ईशान किशन ने प्रभसिमरन को गोल्डन डक पर आउट करने के लिए शानदार कैच लपका। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जेराल्ड कूट्जी ने लेग स्टंप लाइन की बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी फेंकी। प्रभसिमरन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर के बाईं ओर अंदरूनी किनारा लगा और पीछे की ओर गई। विकेटकीपर किशन ने बाई ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। गेंद को मजबूत हाथों से पकड़ने के बाद ईशान अपना संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहे और कैच पूरा किया। 5. रोहित के हेलमेट पर बॉल लगी, करन ने हाल पूछासैम करन की बॉल रोहित के हेलमेट पर लगी। घटना MI की पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी। रोहित और सूर्या के बीच साझेदारी को तोड़ने के लिए करन खुद गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर करन ने यॉर्कर फेंकी। रोहित पैडल स्वीप शॉट के लिए गए। हालांकि, वह शॉट लगाने में असफल रहे और गेंद उनके हेलमेट पर लगी। इस बीच, करन तुरंत रोहित के पास गए और उनके हाल पूछा। इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपनी अगली गेंद पर रोहित को आउट कर दिया, हरप्रीत बरार ने सर्कल के अंदर रोहित का शानदार कैच लपका। 6. बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए रुसोबुमरा की घातक यॉर्कर ने राइली रुसो को वापस पवेलियन भेजा, जिन्होंने गुरुवारको पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया। इनिंग्स के दूसरे ओवर के दौरान, बुमराह ने तेज यॉर्कर फेंकी, रुसो ने बिना फुटवर्क के साथ शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बुमराह की महारत के आगे वे मात खा गए और यॉर्कर मिडिल स्टंप से जा टकराई। 7. मधवाल ने जितेश को दिया जीवनदान, अगली बॉल पर विकेट लियाआकाश मधवाल ने पंजाब के बैटर जितेश शर्मा को पहले जीवनदान दिया, फिर अगली ही बॉल पर उनका विकेट ले लिया। 10वें ओवर की पहली बॉल पर आकाश ने जितेश को बॉल फेंकी, जिसे बैटर ने सामने की और मारा। फॉलो थ्रू ले रहे मधवाल उनका कैच लेने में नाकाम रहे। हालांकि, अगली बॉल पर मधवाल ने यॉर्कर फेंकी। ये फुल टॉस हुई और सीधे जितेश ने पैड के निचले हिस्से पर जा लगी। मुंबई की अपील पर अंपायर ने LBW आउट करार दिया।​​​​​​​ 8. सिक्स के साथ आशुतोष ने अर्धशतक पूरा कियामैच में पंजाब किंग्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने सिक्स लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। 16वें ओवर में आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर आकाश ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन यह फुलटॉस हो गई। आशुतोष ने इसे सीधे मिड ऑफ की ओर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

दैनिक भास्कर 19 Apr 2024 5:30 am

6 साल की स्केटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड6 साल की बच्ची:25 मीटर की 6.29 इंच ऊंची लिंबो स्केटिंग की; गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

6 साल की तक्षवी वाघानी ने स्केटिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है । तक्षवी वाघान ने 25 मीटर - 16 सेमी तक सबसे कम लिंबो स्केटिंग का रिकॉर्ड बनाया है । तक्षवी का स्केटिंग करते हुए वीडियो गिनीज बुक ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। तक्षवी गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं। तक्षवी ने 10 मार्च को ये रिकार्ड अपने नाम किया था। तक्षवी से पहले ये रिकार्ड पुणे की मनस्वी विशाल के नाम था। लिम्बो स्केटिंग में पैरों में रोलर स्केट्स पहन लंबी छड़ों के नीचे से गुजरते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Apr 2024 5:28 am

LSG Vs CSK फैंटेसी इलेवन:निकोलस पूरन लखनऊ के टॉप स्कोरर, शिवम दुबे को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मैच फैंटेसी टीम... विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल और निकोलस पूरन को टीम में शामिल कर सकते हैं। बैटरबल्लेबाज के तौर पर शिवम दुबे, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंर्ड्सऑलराउंर्ड्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और मार्कस स्टोयनिस को टीम में शामिल कर सकते हैं। बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान, रवि बिश्नोई और मथीश पथिराना को शामिल कर सकते हैं। कप्तान किसे चुने?शिवम दुबे को कप्तान चुन सकते हैं। टीम के टॉप स्कोरर हैं, इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केएल राहुल या निकोलस पूरन को उपकप्तान बना सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 19 Apr 2024 5:27 am

रोहित शर्मा 250 IPL मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर:MI के लिए सबसे ज्यादा छक्के जमाए, सीजन में पावरप्ले में मुंबई के सबसे ज्यादा सिक्स; रिकॉर्ड्स

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हराया। मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा ने IPL में 250वां मैच खेला। वहीं, MI के लिए सबसे ज्यादा सिक्स भी लगाए। इस सीजन मुंबई के बैटर्स ने पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स भी जमाए। मैच रिकॉर्ड्स... 1.रोहित के MI के लिए सबसे ज्यादा सिक्सरोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा सिक्स हो गए हैं। MI के लिए खेले 205 मैचों में शर्मा ने कुल 224 सिक्स लगाए। उन्होंने MI लिजेंड किरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा। पोलार्ड ने टीम के लिए कुल 223 सिक्स लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव MI के लिए 100 सिक्स लगाने से 2 छक्के दूर है। वे टीम के लिए 98 सिक्स लगा चुके है। 2.IPL 2024 के पावरप्ले में MI के सबसे ज्यादा सिक्स IPL 2024 में MI के बैटर्स ने पावरप्ले ओवर्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। मौजूदा सीजन में पहले 6 ओवर्स में MI बैटर्स ने 25 सिक्स लगाए है। टीम ने IPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली SRH को पीछे छोड़ा जिसके बैटर्स ने पावरप्ले में 21 सिक्स लगाए। 3. रोहित के IPL में 250 मैच पूरेरोहित शर्मा के IPL में 250 मैच पूरे हो चुके हैं। रोहित शर्मा यह आकड़ा पार करने वाले दूसरे प्लेयर बने है। CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सबसे पहले इस आकड़े को पार किया था। सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले सभी प्लेयर्स पहले सीजन यानी 2008 से लीग में हिस्सा ले रहे हैं। 4. छठे विकेट के बाद एक इनिंग में दूसरा सबसे ज्यादा रन पंजाब किंग्स के लिए 6 विकेट गिर जाने के बाद पंजाब किंग्स के बैटर्स ने कुल 106 रन बनाए। IPL में 6 विकेट गिर जाने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साल 2013 में SRH ने RR के खिलाफ 6 विकेट गिर जाने के बाद 115 रन बनाए थे। इस मुकाबले में डैरेन सैमी ने 60 रन की पारी खेली थी। 5. छठे विकेट के नीचे आने वाले बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा रन MI के खिलाफ छठे विकेट यानी 8वें से 11वें नंबर के बल्लेबाजों के द्वारा कुल 141 रन बनाए गए। आशुतोष 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 61 रन का योगदान दिया। पंजाब के इस 141 रन का रिकॉर्ड IPL में सेकंड हाईएस्ट है। इस सूची में टॉप स्कोर KKR के टेलेंडर्स ने बनाया है। टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने साल 2021 में CSK के खिलाफ 160 रन बनाए थे।

दैनिक भास्कर 19 Apr 2024 5:26 am

IPL में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया:​​​​​​​किंग्स का टॉप ऑर्डर फेल रहा; सूर्या की फिफ्टी, बुमराह और कूट्जी को 3-3 विकेट

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हराया। यह सीजन में मुंबई की तीसरी जीत है। इस जीत से मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि पंजाब नंबर-9 पर है। मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्लेयर्स परफॉर्मेंस: सूर्या की फिफ्टी, बुमराह-कूट्जी को 3-3 विकेटमुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला। जवाब में पंजाब की ओर से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 25 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को मिला। MI के मैच विनर्स... PBKS के प्लेयर्स का प्रदर्शन... पंजाब की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट... रोहित और सूर्या की फिफ्टी पार्टनरशिप पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 रन पर ईशान किशन का विकेट गंवाया। ऐसे में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ 57 बॉल पर 81 रनों की साझेदारी करके पारी संभाली। यहां रोहित शर्मा (36 रन) के आउट होने के बाद सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ 28 बॉल पर 49 रन जोड़े। पंजाब के टॉप ऑर्डर में कोई साझेदारी नहीं, शर्मा और बरार ने 57 रन जोड़े193 रन चेज कर रही पंजाब की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 40 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। रन चेज में टीम के टॉप ऑर्डर में कोई खास साझेदारी नहीं हुई। ऐसे में शशांक सिंह ने 5वें विकेट के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 35 रन जुटाए। फिर शशांक ने जितेश शर्मा के साथ 28 और आशुतोष शर्मा के साथ 34 रन बटोरे। यहां शशांक के आउट होने के बाद आशुतोष ने हरप्रीत बरार के साथ 32 बॉल पर 57 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पॉइंट्स टेबल: मुंबई 7वें नंबर पर आए, पंजाब नंबर-9 पर फिसली33वें मैच के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि पंजाब की टीम नंबर-9 पर पहुंच गई है। दोनों ही टीमें एक समान 7-7 मैच खेल चुकी हैं। मुंबई ने तीन जीत हासिल करके 6 अंक हासिल कर लिए हैं, जबकि पंजाब के पास दो जीत के बाद 4 अंक ही हैं।

दैनिक भास्कर 19 Apr 2024 12:41 am

संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन का दर्जा व पूर्ण सदस्यता - कुछ अहम तथ्य - Welcome to the United Nations

संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन का दर्जा व पूर्ण सदस्यता - कुछ अहम तथ्य Welcome to the United Nations चीन फ़िलिस्तीन के संयुक्त राष्ट्र का औपचारिक सदस्य बनने का समर्थन करता है: वांग यी चाइना रेडियो इंटरनेशनल UN में फिलिस्तीन को मिलेगी सदस्यता? चीन और इंडोनेशिया का मिला साथ, गाजा में तुरंत युद्धविराम की LatestLY हिन्दी फलस्तीन संकट ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों के लिए अवसर दिया है : दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री ThePrint Hindi

गूगल न्यूज़ 19 Apr 2024 12:14 am

IPL 2024: 'कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे...' IPL में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लेकर उठे सवाल

आईपीएल में 2023 सीजन से लागू किया गया इम्पैक्ट प्लेयर नियम अब सवालों के घेरे में है. क्रिकेट दिग्गजों ने इसे चिंता का विषय बताते हुए इस पर बयान दिए हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 11:31 pm

चाहे वो कप्तान हो या न हो, रोहित शर्मा एक लीडर हैं : ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा को एक विशेष खिलाड़ी बनाने के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि 36 वर्षीय रोहित एक लीडर हैं

देशबन्धु 18 Apr 2024 10:49 pm

दुबई में बाढ़ का कहर, एयरपोर्ट पर फंसे भारत के दो रेसलर, पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर लगा ग्रहण

Olympic Qualifier:दुबई में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. पूरा शहर डूब गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी पानी जमा हो गया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 10:09 pm

Salman Khan Firing Case: ...तो इस वजह से हुई थी सलमान खान के घर पर फायरिंग, मुंबई क्राइम ब्रांच ने क.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Salman Khan Firing Case: ...तो इस वजह से हुई थी सलमान खान के घर पर फायरिंग, मुंबई क्राइम ब्रांच ने क.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) सलमान खान के घर पर गोली चलाने से कुछ ही देर पहले हुई थी हथियारों की सप्लाई, इंटरनेट कॉलिंग का भी एंगल मिला The Lallantop सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग: हरियाणा में एक और संदिग्ध हिरासत में लिया गया Punjab Kesari

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 10:00 pm

WATCH: गले लगे.. फिर बीच मैदान में किया भांगड़ा, चंडीगढ़ में मिले पुराने यार; धवन-रोहित का वीडियो वायरल

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया. इस मैच से पहले दो पुराने दोस्त मिले तो एक साथ भांगड़ा करते नजर आए. शिखर धवन और रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 9:48 pm

VVPAT पर्चियों से होगा सभी EVM वोटों का मिलान? सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी खबर - India TV Hindi

VVPAT पर्चियों से होगा सभी EVM वोटों का मिलान? सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी खबर India TV Hindi दी लल्लनटॉप शो: EVM-VVPAT पर 5 घंटे सुनवाई के बाद क्या बोला सुप्रीम कोर्ट? The Lallantop 'हर चीज पर संदेह नहीं किया जा सकता', सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT-EVM वोटों के मिलान पर सुरक्षित रखा फैसला Aaj Tak प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी ऐसी क्‍या दलील... जस्‍ट‍िस खन्‍ना को बोलना पड़ा- अब आप बहुत आगे जा रह... News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 9:41 pm

LSG vs CSK: 'हम चाहते हैं धोनी सिक्स मारे लेकिन...', LSG ने मांगी दुआ, लखनऊ की सड़कों पर लगा बैनर हुआ वायरल

LSG vs CSK Match:आईपीएल में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 8:23 pm

दुबई हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय पहलवान... जमीन पर सोने को हुए मजबूर

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया और सुजीत कलकल दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. दोनों को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने के लिए बिश्केके जाना था. यह पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. दोनों पहलवानों के क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

न्यूज़18 18 Apr 2024 8:22 pm

UAE Flood: भारी वर्षा से जूझ रहा यूएई, सड़कें जलमग्न; उड़ानें बार-बार हो रहीं रद्द, भारतीयों के लिए .. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

UAE Flood: भारी वर्षा से जूझ रहा यूएई, सड़कें जलमग्न; उड़ानें बार-बार हो रहीं रद्द, भारतीयों के लिए .. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) दुबई बारिश के पानी से क्यों हुआ बेहाल, व्यवस्था पर उठे सवाल BBC News हिंदी भयानक! देखते- देखते हरा हो गया आसमान, Dubai के मौसम का डरा देने वाला VIDEO Aaj Tak दुबई में भीषण बाढ़ के बीच फंसे भारतीयों के लिए राहत की बड़ी खबर! हेल्पलाइन नंबर जारी India TV Hindi दुबई में बारिश; 75 साल का रिकॉर्ड टूटा: भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी; PAK और अफगानिस्तान में 135 ल... Dainik Bhaskar

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 8:09 pm

लोकसभा चुनाव: आंख निकालने से लेकर जेल पहुंची जुबान, 4000 सीट जिताने से नौकरियों की बरसात तक का वादा - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

लोकसभा चुनाव: आंख निकालने से लेकर जेल पहुंची जुबान, 4000 सीट जिताने से नौकरियों की बरसात तक का वादा NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) बिहार में लोकसभा चुनाव का पहला चरण, इन 4 सीटों पर बीजेपी की रणनीति की अग्निपरीक्षा Aaj Tak बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग कल: पूर्व CM मांझी समेत 38 प्रत्याशी मैदान में, नक्सल प्रभावित क्षे... Dainik Bhaskar Lok Sabha Election: अभी तो चुनाव चढ़ना शुरू हुआ है, इसे पांचवें चरण तक आने दीजिए अमर उजाला

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:57 pm

Sreeshankar Murali: ट्रेनिंग करते हुए लगी चोट.. अब स्टार एथलीट को करानी होगी सर्जरी, पेरिस ओलंपिक का सपना टूटा

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक स्टार एथलीट चोट के चलते इस ग्लोबल इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगा. मुरली श्रीशंकर घुटने की चोट के चलते पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं. वह ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अब सर्जरी करानी होगी.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 7:29 pm

वो पुराने दिन...गिलक्रिस्ट ने बजाया डेक्कन चार्जर्स का थीम सांग तो झूम उठे रोहित शर्मा, हर्षल गिब्स हुए इमोशनल

Rohit Sharma-Adam Gilchrist:आईपीएल की शुरुआत जब 2008 में हुई थी तब टूर्नामेंट में आठ टीमें थीं. डेक्कन चार्जर्स उन 8 फ्रेंचाइजियों में से एक थी. 2012 यह टीम समाप्त हो गई और इसकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने ली.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 7:15 pm

‘अरविंद केजरीवाल नवरात्र में तिहाड़ जेल में अंडे खा रहे थे...’, BJP का दिल्ली के CM पर बड़ा आरोप - News18 हिंदी

‘अरविंद केजरीवाल नवरात्र में तिहाड़ जेल में अंडे खा रहे थे...’, BJP का दिल्ली के CM पर बड़ा आरोप News18 हिंदी ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे: ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले; दिल्ली सीएम के वकील ने या... Dainik Bhaskar 'केजरीवाल की जेल में हत्या कराने की साजिश', ED के बयान पर मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) केजरीवाल जेल में खा रहे मिठाई और आम... : ED ने कोर्ट में कहा; AAP ने बताया 'सरासर झूठ' NDTV India

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:07 pm

IPL 2024: दर्द में जी रहे लोगों को BCCI ने दी खुशी...गुजरात-दिल्ली का मैच देखने आए थे खास मेहमान

आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उसने मेजबान गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 6:17 pm

'चमकीला' की फिल्मी कहानी में गायब थीं, असल जिंदगी से जुड़ी ये 5 चीजें, धर्मेंद्र कनेक्शन है शॉकिंग! - Aaj Tak

'चमकीला' की फिल्मी कहानी में गायब थीं, असल जिंदगी से जुड़ी ये 5 चीजें, धर्मेंद्र कनेक्शन है शॉकिंग! Aaj Tak प्रेग्नेंसी की फेक खबरों से नुकसान हुआ: परिणीति चोपड़ा बोलीं-मैं कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धो बैठी; 'चमकीला' के ... Dainik Bhaskar Diljit Dosanjh को Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी ने लगाया गले, वीडियो देख यूजर्स भी हुए इमोशनल.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) Parineeti Chopra: 'मैं अमरजोत कौर-अमर सिंह चमकीला की तरह जिंदगी जीना चाहती हूं', मेरे लिए भगवान हैं वे दोनों' अमर उजाला

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 6:00 pm

श्रीलंका ने विमेंस वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया:साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया; अट्टापटू ने नाबाद 195 रन बनाए

श्रीलंका विमेंस क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका ने इस मैच में 301 रन का स्कोर चेज किया। विमेंस वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 300 या इससे ज्यादा का स्कोर चेज किया है। श्रीलंका कप्तान चमारी अट्टापटू ने नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 139 गेंदों पर नाबाद 195 रन बनाए। अट्टापटू ने अपनी बड़ी पारी में 26 चौके और 5 छक्के लगाए। अट्टापटू का यह स्कोर वनडे क्रिकेट (विमेंस/ मेंस) में चेज करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम था रिकॉर्डश्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 301 रनों का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 147 गेंदों पर 184 रनों की नॉटआउट पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 44.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका ने विमेंस वनडे का इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में 289 रनों का टारगेट हासिल किया था। इसी के साथ श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा था। दूसरा साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था। अट्टापटू ने बनाया वनडे क्रिकेट (विमेंस/ मेंस) में चेज करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका की चमारी अट्टापटू ने नाबाद 195 रन बनाए। अट्टापटू का यह स्कोर वनडे क्रिकेट (विमेंस/ मेंस) में चेज करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। विमेंस क्रिकेट में पहला ही है। इस मामले में अट्टापटू से आगे (विमेंस/ मेंस) ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए 201 रनों की पारी खेली थी। जो वनडे मैच में (मेंस और विमेंस) टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा इंडिविजुअल रन है।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 5:50 pm

Chirag Paswan: 'हमारी भाभी जी के बारे में...', चिराग को गाली देने पर भड़के चाचा पारस; नीतीश से कर दी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Chirag Paswan: 'हमारी भाभी जी के बारे में...', चिराग को गाली देने पर भड़के चाचा पारस; नीतीश से कर दी.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) बिहार में गालीकांड पर चिराग बनाम तेजस्वी, LJP ने चुनाव आयोग में दी शिकायत- FIR दर्ज करने की मांग Aaj Tak Tejashwi Yadav: चिराग को जमुई में अपशब्द कहे जाने के मामले में तेजस्वी की प्रतिक्रिया, बोले- मुझे पता ही नहीं अमर उजाला 'चिराग पासवान को गाली देने वालों पर चुन-चुन कर करेंगे कार्रवाई', सम्राट चौधरी ने कर दिया तेजस्वी यादव के खिलाफ ऐलान NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 5:41 pm

इजरायल ने गाजा के IVF क्लीनिक पर किया था हमला, एक बम से छीन लीं 5 हजार जिंदगियां - The Lallantop

इजरायल ने गाजा के IVF क्लीनिक पर किया था हमला, एक बम से छीन लीं 5 हजार जिंदगियां The Lallantop डेविड नॉट का कॉलम: गाजा में युद्ध-क्षेत्र का सबसे भयावह रूप प्रकट हुआ है Dainik Bhaskar गाजा के IVF केंद्र पर इजरायली हमला, 4000 'टेस्ट ट्यूब बेबी' नष्ट हुए NewsBytes Hindi ग़ज़ा में भुखमरी के संकट को नकार क्यों रहा है इसराइल BBC News हिंदी ग़ाज़ा पट्टी: जीवनरक्षक सहायता को नकारने के लिए, इसराइल की 'कुटिल मुहिम' UN News

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 5:30 pm

IPL 2024 : चेन्नई को रोकना होगी लखनऊ के लिए बड़ी चुनौती

शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे। पिछले सीज़न इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ को 12 रनों से पटखनी दी थी। अभी चेन्नई जीत के रथ पर सवार है तो लखनऊ के नवाब भी वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार हैं।

खास खबर 18 Apr 2024 5:27 pm

इस भारतीय महिला ने अपनी प्रतिभा और लगन से दुनिया पर छोड़ी अपनी छाप, Times Magazine ने 100 प्रभावशाली लोगों... - Zee News Hindi

इस भारतीय महिला ने अपनी प्रतिभा और लगन से दुनिया पर छोड़ी अपनी छाप, Times Magazine ने 100 प्रभावशाली लोगों... Zee News Hindi Time 2024: 100 प्रभावाली लोगों की सूची में शामिल साक्षी मलिक-आलिया भट्ट; सत्या नडेला और अजय बंगा का भी नाम अमर उजाला टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट, जानिए साक्षी मलिक समेत किन भारतीयों का नाम NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) आलिया भट्ट और साक्षी मलिक टाइम के टॉप 100 में: माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला, वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट अजय बंग... Dainik Bhaskar

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 5:26 pm

Punjab Board 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 जारी, जानें www.pseb.ac.in/results पर रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी - Jansatta

Punjab Board 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 जारी, जानें www.pseb.ac.in/results पर रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी Jansatta 10th Result 2024: शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल अमर उजाला PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से चेक करें Direct Link Nrcddp.org पंजाब में 10वीं का रिजल्ट घोषित: लुधियाना की अदिति पहले, अलीशा दूसरे व अमृतसर की करमनप्रीत तीसरे स्थान पर Dainik Bhaskar Punjab Board Topper list 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक में अदिति ने किया टॉप, मिले पूरे 650 अंक, देखें ल.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 5:08 pm

Takshvi Vaghani: खिलौनों से खेलने की उम्र में 6 साल की बच्ची ने स्केटिंग में किया कमाल, बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अहमदाबाद में रहने वाली 6 साल की तक्षवी वघानी ने स्केटिंग में ऐसा कमाल कर दिखाया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. यह उम्र बच्चों की खेलने कूदने की होती है, लेकिन तक्षवी ने अपनी इस उपलब्धि से न सिर्फ घरवालों का, बल्कि भारत का भी नाम रोशन किया है.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 4:53 pm

EVM-VVPAT Case: UK-USA में बंद तो भारत में किस लिए इस्तेमाल हो रही EVM?- SC के सवाल पर EC ने दिया यह जवाब - ABP न्यूज़

EVM-VVPAT Case: UK-USA में बंद तो भारत में किस लिए इस्तेमाल हो रही EVM?- SC के सवाल पर EC ने दिया यह जवाब ABP न्यूज़ EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित: SC ने पूछा- वोटर्स को वोटिंग पर्ची क्यों नहीं दे सकत... Dainik Bhaskar प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दी ऐसी क्‍या दलील... जस्‍ट‍िस खन्‍ना को बोलना पड़ा- अब आप बहुत आगे जा रह... News18 हिंदी सुप्रीम कोर्ट ने याद दिलाया बूथ कैप्चरिंग का दौर... जानें EVM आने से देश में कितना बदला चुनाव Aaj Tak केरल में ईवीएम मॉक ड्रिल में बीजेपी को मिले अधिक वोट... सुप्रीम कोर्ट में सनसनीखेज दावे पर चुनाव आयोग को जांच का निर्देश NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 4:41 pm

जब Malaika Arora से बेटे अरहान ने पूछा कब कर रही हैं शादी, एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला जवाब.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

जब Malaika Arora से बेटे अरहान ने पूछा कब कर रही हैं शादी, एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला जवाब.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) मलाइका ने पूछा- कितनी लड़कियों संग रहे रिलेशन? सवाल सुन चौंका बेटा, हुआ अनकंफर्टेबल Aaj Tak मलाइका अरोड़ा से बेटे ने किया सवाल, दूसरी शादी कब-किससे और कहां? तोड़ी चुप्पी बोलीं- 'मैं बेहतरीन जिंदगी...... News18 हिंदी एक्स-हसबैंड अरबाज खान की इन हरकतों से नफरत करती हैं मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान ABP न्यूज़

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 4:31 pm

शादी का कार्ड लेकर काशी विश्वनाथ गई गोविंदा की भांजी, भोले बाबा का लिया आशीर्वाद - Aaj Tak

शादी का कार्ड लेकर काशी विश्वनाथ गई गोविंदा की भांजी, भोले बाबा का लिया आशीर्वाद Aaj Tak Arti Singh: भगवान का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ पहुंचीं आरती सिंह, मंदिर में शादी का कार्ड लिए आईं .. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) TV Adda: चॉकलेट्स से भरा है गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी का कार्ड, भारती सिंह ने जैसे ही खोला खुश हो गया उनका बेटा गोला Jansatta चॉकलेट के डिब्बे से भरा गोविंदा की भांजी का वेडिंग कार्ड, भारती ने दिखाया आरती सिंह की शादी का निमंत्रण पत्र NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) रोशनी से जगमगाया गोविंदा की भांजी आरती सिंह का घर, शुरू होने वाली हैं शादी की रस्में Himachal Abhi Abhi

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 4:02 pm

IPL 2024: डेवोन कॉन्वे आईपीएल से हुए बाहर, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हुआ यह खूंखार बॉलर

Devon Conway Ruled Out:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2024 के बीच एक बड़ा झटका लगा है. उसके ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. वह चोट के कारण इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 4:01 pm

Share Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, निवेशकों को ₹38000 करोड़ का घाटा - मनी कंट्रोल

Share Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, निवेशकों को ₹38000 करोड़ का घाटा मनी कंट्रोल Stock Market LIVE: शेयर बाजार में फिर हावी हुई बिकवाली, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 अंक फिसला, FMCG सेक्टर से दबाव Zee Business हिंदी Editor's Take : निफ्टी - बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति, जानिए आज कैसे मिलेगा कमाई का मौका CNBCTV18 हिंदी Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का अमर उजाला Stocks to Watch: मिडिल ईस्‍ट में तनाव के बीच आज Ingersoll-Rand समेत चमकेंगे ये शेयर, तेजी के संकेत NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 3:57 pm

इस भारतीय महिला रेसलर को टाइम मैगज़ीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में किया शामिल

जब भी प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन की सूची जारी होती है कुछ ऐसे नाम होते है जो सुर्खिया बटोरते है और इस बार नाम आया भारतीय रेसलर साक्षी मालिक का , इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया वर्ष 2024 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने पर मुझे गर्व है । ये एक बहुत अनूठा अनुभव है।बता दे की साक्षी ने विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक के कांस्य विजेता बजरंग पूनिया के साथ जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और यौन उत्पीड़न करने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन वह आरोपों से इनकार करते रहे हैं। साक्षी ने उस आंदोलन के बारे में कहा, ‘‘यह लड़ाई अब सिर्फ भारत की महिला पहलवानों के लिए नहीं है। यह भारत की बेटियों के लिए है जिनकी आवाज़ बार बार दबा दी गई।’’ हालांकि मलिक के प्रयासों से सिंह अपने पद से इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए, उनके करीबी सहयोगी, संजय सिंह, ने अध्यक्षता का कार्यभार संभाला, जिससे मलिक ने खेल से संन्यास लेने का कदम उठा लिया । IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, चौकों-छक्कों की बाढ़ में ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड 15 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एमएस धोनी का पूर्व बिज़नेस पार्टनर गिरफ्तार मोदी से मुलाकात के बाद बोले भारतीय गेमर्स- 'PM का विजन क्रांति लाने वाला है'

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 18 Apr 2024 3:56 pm

PSEB 10th Result 2024 Marksheet, Pseb.ac.in LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें इस साल कितना रहा पासिंग प्रतिशत - Jansatta

PSEB 10th Result 2024 Marksheet, Pseb.ac.in LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें इस साल कितना रहा पासिंग प्रतिशत Jansatta PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से चेक करें Direct Link Nrcddp.org PSEB 10th Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लुधियाना की अदिति बनीं टॉपर अमर उजाला Punjab Board Topper list 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक में अदिति ने किया टॉप, मिले पूरे 650 अंक, देखें ल.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) PSEB 10th Result 2024: अभी-अभी जारी हुआ पंजाब बोर्ड 10वी का रिजल्ट, यहाँ से चेक करें Agri Haryana OFWM

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 3:10 pm

IPL 2024: बीच सीजन CSK को बड़ा झटका, बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन की एंट्री - ABP न्यूज़

IPL 2024: बीच सीजन CSK को बड़ा झटका, बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन की एंट्री ABP न्यूज़ IPL के बीच धोनी की टीम में बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी की एंट्री Aaj Tak CSK ने कॉन्वे की जगह ग्लीसन को किया दल में शामिल ESPNcricinfo IPL 2024: धोनी की चेन्नई ने आईपीएल 2024 के बीच बदली टीम, खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 3:02 pm

Pseb.ac.in, Punjab Board 10th Result 2024 LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 जारी, जानें www.pseb.ac.in/results पर रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी - Jansatta

Pseb.ac.in, Punjab Board 10th Result 2024 LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 जारी, जानें www.pseb.ac.in/results पर रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी Jansatta PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से चेक करें Direct Link Nrcddp.org PSEB 10th Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लुधियाना की अदिति बनीं टॉपर अमर उजाला Punjab Board Topper list 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक में अदिति ने किया टॉप, मिले पूरे 650 अंक, देखें ल.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) PSEB 10th Result 2024 Out LIVE: 100% लाकर लुधियाना की अदिति बनी टॉपर, जानें कैसा रहा पंजाब बोर्ड रिजल्ट Aaj Tak

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 3:01 pm

डेवोन कॉन्वे चोट की वजह से IPL 2024 से बाहर:इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन बतौर रिप्लेसमेंट CSK से जुड़े, टीम का अगला मुकाबला लखनऊ से

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कॉन्वे के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन को स्क्वॉड में शामिल किया है। कॉन्वे ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला। कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण IPL 2024 के पहले हॉफ के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने पिछले महीने अपने अंगूठे की सर्जरी कराई थी और वे तब से खेल के मैदान से दूर हैं। CSK का अगला मैच कल यानी 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा। CSK इस सीजन 6 मैचों में से 4 जीते के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। पिछले सीजन फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थेकॉन्वे पिछले साल GT के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे। इस मैच में CSK को 5 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए थे। वे अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कॉन्वे को CSK ने 2022 की ऑक्शन में एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। लेफ्ट हैंड बैटर ने अब तक 23 IPL मैचों में 46.12 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं। 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं रिचर्ड ग्लीसन राइट आर्म पेसर ग्लीसन ने इंग्लैंड की ओर से 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 9 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 2:47 pm

VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: कोर्ट ने पूछा- क्या बार कोड से गिनती नहीं हो सकती, EC ... - Dainik Bhaskar

VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: कोर्ट ने पूछा- क्या बार कोड से गिनती नहीं हो सकती, EC ... Dainik Bhaskar EVM से BJP को मिल रहे एक्स्ट्रा वोट- सुप्रीम कोर्ट ने EC से आरोपों की जांच करने को कह दिया The Lallantop सुप्रीम कोर्ट ने याद दिलाया बूथ कैप्चरिंग का दौर... जानें EVM आने से देश में कितना बदला चुनाव Aaj Tak SC में प्रशांत भूषण ने BJP को लेकर दी ऐसी दलील, जज साहब बोले- 1 मिनट में कितने वोट, EC ने द‍िया यह जवाब News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 2:12 pm

IPL 2024: धोनी की चेन्नई ने आईपीएल 2024 के बीच बदली टीम, खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

IPL 2024: धोनी की चेन्नई ने आईपीएल 2024 के बीच बदली टीम, खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) IPL के बीच धोनी की टीम में बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी की एंट्री Aaj Tak CSK ने कॉन्वे की जगह ग्लीसन को किया दल में शामिल ESPNcricinfo बीच आईपीएल में CSK को लगा झटका, ये खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर India TV Hindi

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 2:02 pm

रियल मैड्रिड UEFA चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची:क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराया; आर्सनल के खिलाफ जीता बायर्न म्यूनिख

रियल मैड्रिड यूएफा चैंपियंस लीग (UCL) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने गुरुवार, 18 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में मैनचेस्टर सिटी को पेनल्टी शूटआउट में हराया। UCL के दो क्वार्टर फाइनल मैचों का दूसरा लेग आज खेला गया। दूसरे मैच में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल को हराया। म्यूनिख ने भी सीजन के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पेनल्टी शूटआउट में रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को हराया मैड्रिड और सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल का दूसरा लेग का मुकाबला फुल टाइम तक 1-1 से ड्रॉ रहा। दोनों टीमों का पहला लेग 3-3 से ड्रॉ रहा था। ऐसे में क्वार्टर फाइनल का फाइनल स्कोर 4-4 से बराबर रहा। नतीजा नहीं आने की वजह से दोनों टीमों को पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। जिसमें मैड्रिड ने सिटी को 4-3 से हराया। दूसरा लेग सिटी के होम ग्राउंड एतिहाद स्टेडियम में खेला गया। मैड्रिड के रॉड्रिगो ने मैच के 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन, सिटी टीम के स्टार मिडफील्डर केविन डे ब्रुने ने 76वें मिनट में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया, जो फुल टाइम तक यही स्कोर रहा। म्यूनिख ने आर्सेनल को 1-0 से हरायादूसरे क्वार्टर फाइनल मुकबले में के दूसरे लेग में बायर्न म्यूनिख ने आर्सेनल को 1-0 से हराया। जर्मनी के होम ग्राउंड एलियांज एरिना में खेले गए दूसरे लेग का एकमात्र गोल बायर्न म्यूनिख के जोशुआ किमिच ने किया। दोनों टीमों के बीच पहला लेग 2-2 से बराबर रहा था। ऐसे में दोनों टीमों का क्वार्टर फाइनल का एग्रीगेट स्कोर 3-2 रहा, और म्यूनिख को जित मिली। कैसे दो लेग में होते है मुकाबलेराउंड ऑफ 16 से लेकर सेमीफाइनल तक के मुकाबले 2 लेग में खेले जाते हैं। एक-एक मैच दोनों क्लबों के घर में होते है। दोनों लेग में कुल मिला कर ज्यादा गोल करने वाली टीम को विजयी घोषित किया जाता है। 1955-56 से खेली जा रही है UEFA चैंपियंस लीगदुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का यह 32वां सीजन है। जिसका चैंपियन 10 जून को मिला जाएगा। लीग की शुरुआत 1955-56 में हुई थी। तब यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा आयोजित लीग का नाम यूरोपियन चैंपियंस कप था। 1992 में नाम बदलकर UEFA चैंपियंस लीग कर दिया गया। हर सीजन इसमें 32 टीमें हिस्सा लेती है। इन टीमों को 8 ग्रुप में बांटा जाता है।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 1:59 pm

KL Rahul Birthday: 'जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता...' केएल राहुल के जन्मदिन पर ससुर सुनील शेट्टी ने शेयर की स्पेशल तस्वीर; PHOTO

केएल राहुल का आज 32वां जन्मदिन है। सुनील शेट्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा यह मायने नहीं रखता कि हमारे जीवन में क्या है बल्कि यह मायने रखता है कि हमारे जीवन में कौन है... तुम्हे अपने साथ पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह एक ऐसा संबंध है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो।

जागरण 18 Apr 2024 1:49 pm

PSEB 10th Result 2024, Pseb.ac.in LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लुधियाना की अदिति ने किया टॉप; जानें कितना रहा पासिंग प्रतिशत - Jansatta

PSEB 10th Result 2024, Pseb.ac.in LIVE: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लुधियाना की अदिति ने किया टॉप; जानें कितना रहा पासिंग प्रतिशत Jansatta PSEB 10th Result 2024 Out LIVE: 100% लाकर लुधियाना की अदिति बनी टॉपर, जानें कैसा रहा पंजाब बोर्ड रिजल्ट Aaj Tak PSEB 10th Result Release 2024: पंजाब की शेरनियां... इस साल लड़कियों ने मारी बाजी, अमृतसर की करमनप्रीत ने किय.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से चेक करें Direct Link Nrcddp.org PSEB 10th Result 2024: 10वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, अदिति ने कर दिया कमाल, 100% मिले नंबर मनी कंट्रोल

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 1:47 pm

IPL 2024: पावर-हिटर्स के बीच महामुकाबला, पंजाब और मुंबई के मैच में खूब बरसेंगे चौके-छक्के!

PBKS vs MI, IPL 2024 Match:पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2024 का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 1:28 pm

रोहित ने वर्ल्ड कप को लेकर मीटिंग का खंडन किया:कहा-चीफ सेलेक्टर अगरकर और कोच द्रविड़ से नहीं हुई मुलाकात

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खंडन किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसी तरह की उनकी मीटिंग चीफ कोच और चीफ सेलेक्टर के साथ हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। वहीं 1 मई तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा। टीम इंडिया के सिलेक्शन के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग 30 अप्रैल या 1 मई को हो सकती है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बातचीत में कहा, 'मैं किसी से नहीं मिला। अजीत अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, वो गोल्फ खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में हैं और अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं। मैं मुंबई में था। ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं। जब तक आप मुझे , राहुल द्रविड़, अजीत या BCCI के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब बकवास है।' पंत हो सकते हैं वर्ल्ड कप टीम में शामिलइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जिसे वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए टीम में रखना चाहेंगे। इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को जरूर टीम में रखेंगे। रोहित ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है। वह एक क्रेजी इंसान है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था। जब वह कार एक्सीडेंट की वजह से एक साल से क्रिकेट से दूर थे, तो मैं काफी निराश था। वह काफी मजाकिया है। विकेट के पीछे जिस तरह चीजें करता है, वह आपको हंसने पर मजबूर करता है। यह मुझे काफी पसंद है।' मीडिया रिपोर्ट में विराट-रोहित के ओपनिंग करने का भी किया गया था दावावहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 1:26 pm

कभी बेघर था Youtuber, फिर 2 पत्नियों-चार बच्चों के लिए खरीदे 6 फ्लैट, जीता है आलीशान लाइफ - Aaj Tak

कभी बेघर था Youtuber, फिर 2 पत्नियों-चार बच्चों के लिए खरीदे 6 फ्लैट, जीता है आलीशान लाइफ Aaj Tak कृतिका ने बेस्ट फ्रेंड के पति अरमान मलिक से रचाई थी शादी, लगा घर तोड़ने का आरोप, तो ऐसे किया रिएक्ट Republic Bharat OMG! दो बीवियों के पति यूट्यूबर अरमान मलिक ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई MyNation Hindi दो शादियों के बाद अब तीसरी मैरिज करने जा रहे हैं Armaan Malik? इस लड़की पर आया यूट्यूबर का दिल Zee Hindustan 'मैंने शादी के लिए धर्म....' आखिरकार अरमान मलिक ने खोल ही दिया दो बीवियों का राज! बताया किस धर्म से है ताल्लुक Oneindia Hindi

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 1:25 pm

झूठी खबर दिखाने पर टीवी9 डिजिटल वालों की कम्प्लेन! - Bhadas4Media.com

झूठी खबर दिखाने पर टीवी9 डिजिटल वालों की कम्प्लेन! Bhadas4Media.com

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 1:21 pm

ये आदमी है या मिट्टी से सोना बनाने वाली मशीन! 52 साल में 46 प्रॉडक्ट बना चुके हैं एलन मस्क - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

ये आदमी है या मिट्टी से सोना बनाने वाली मशीन! 52 साल में 46 प्रॉडक्ट बना चुके हैं एलन मस्क NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) Elon Musk India Visit: भारत दौरे पर आ रहे हैं मस्क, इन Space Startups से कर सकते हैं मुलाकात, जानिए क्या होगा फायदा Zee Business हिंदी कुछ बड़ा होने वाला है? एलन मस्क के आने से पहले मोदी सरकार ने किया ये काम Aaj Tak Tesla के भारत आने से इन 8 शेयरों को हो सकता है फायदा, सोना BLW और संवर्धना मदरसन भी लिस्ट में शामिल मनी कंट्रोल

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 1:11 pm

हम जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करना चाहते थे - पंत

गुजरात टाइटंस को 89 के स्कोर पर समेटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एक ही चर्चा हुई थी

खास खबर 18 Apr 2024 1:11 pm

PBKS vs MI Playing 11 : इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे सूर्यकुमार? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - अमर उजाला

PBKS vs MI Playing 11 : इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे सूर्यकुमार? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 अमर उजाला आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्‍या MI गेंदबाज़ी में कर रही है एक भूल? ESPNcricinfo IPL 2024 PBKS vs MI: मोहाली में पंजाब और मुंबई के बीच टक्कर, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम11 Nai Dunia PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 1:02 pm

Gold Rate Today In India: मुंबई में 68000 रुपए से सस्ता सोना, जानिए बाकी शहरों में कितनी है कीमत - CNBCTV18 हिंदी

Gold Rate Today In India: मुंबई में 68000 रुपए से सस्ता सोना, जानिए बाकी शहरों में कितनी है कीमत CNBCTV18 हिंदी Gold Silver Price : रिकॉर्ड उछाल के बाद सोना ठहरा, चांदी में 500 की कमी, यहां चेक करिए लेटेस्ट कीमत News18 हिंदी Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में फिर उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानें 24-22 कैरेट गोल्ड का रेट Aaj Tak इंदौर में सोना 75 हजार पार, चांदी 83000 पर: मूंगफली तेल में गिरावट, जानिए अन्य बाजार भाव... Dainik Bhaskar रिकॉर्ड तेजी के बाद ठंडी पड़ी सोने और चांदी की रफ्तार, चेक करें आज का भाव Zee Business हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 12:55 pm

कैंडिडेट्स शतरंज : गुकेश ड्रॉ के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर , प्रज्ञानानंदा और गुजराती हारे

ग्रैंडमास्टर डी गुकेश कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त फेबियानो कारूआना से ड्रॅा के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसक गए जबकि भारत के ही आर प्रज्ञानानंदा और विदित गुजराती को पराजय का सामना करना पड़ा। प्रज्ञानानंदा को अमेरिका के हिकारू नकामूरा और गुजराती को रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि ने हराया। अन्य मुकाबलों में फ्रांस के फिरोजा अलीरजा ने अजरबैजान के निजात अबासोव को हराया। टूर्नामेंट में अब तीन दौर ही बचे हैं और नेपोम्नियाश्चि लगातार तीसरी बार खिताब के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। रूस पर प्रतिबंध लगा होने से वह फिडे के ध्वज तले खेल रहे हैं। उन्होंने 11 में से सात अंक लेकर एकल बढत बना ली। कारूआना, नकामूरा और गुकेश उनसे आधा अंक पीछे हैं। प्रज्ञानानंदा के 5 . 5 और गुजराती के पांच अंक हैं। महिला वर्ग में चीन की झोंग्यी तान को एकल बढत मिल गई है जबकि उनकी हमवतन टी लेइ दूसरे स्थान पर है। भारत की आर वैशाली ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की अलेक्जेंड्रा गोरियाश्किना को हराया जबकि कोनेरू हम्पी ने बुल्गारिया की नूरगुल सलीमोवा को मात दी।

प्रभासाक्षी 18 Apr 2024 12:31 pm

पहलवान साक्षी मलिक को Time Magazine ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में किया शामिल

नयी दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक को ‘टाइम’ पत्रिका ने 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। कुश्ती में भारत की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता साक्षी को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए इस सूची में जगह दी गयी है। सूची में अन्य भारतीयों में अभिनेत्री आलिया भट्ट, इंडो-ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला शामिल हैं। साक्षी ने दो बार की विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य विजेता बजरंग पूनिया के साथ यहां जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। इन्होंने देश की महिला पहलवानों को डराने धमकाने और कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। विरोध प्रदर्शन पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ। इसके बाद सिंह के खिलाफ यह लड़ाई एक साल तक चली। सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था लेकिन वह आरोपों से इनकार करते रहे हैं। साक्षी ने उस आंदोलन के बारे में कहा, ‘‘यह लड़ाई अब सिर्फ भारत की महिला पहलवानों के लिए नहीं है। यह भारत की बेटियों के लिए है जिनकी आवाज़ बार बार दबा दी गई। ’’ सिंह के पद छोड़ने के कुछ ही समय बाद उनके करीबी सहयोगी और व्यवसायिक साझीदार संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष चुना गया। संजय सिंह ने जिस दिन डब्ल्यूएफआई की कमान संभाली, उसी दिन साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला कर लिया।

प्रभासाक्षी 18 Apr 2024 12:26 pm

Arti Singh: भगवान का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ पहुंचीं आरती सिंह, मंदिर में शादी का कार्ड लिए आईं नजर.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Arti Singh: भगवान का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ पहुंचीं आरती सिंह, मंदिर में शादी का कार्ड लिए आईं नजर.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) चॉकलेट के डिब्बे से भरा गोविंदा की भांजी का वेडिंग कार्ड, भारती ने दिखाया आरती सिंह की शादी का निमंत्रण पत्र NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) भांजी की शादी में शामिल होंगे गोविंदा? एक्ट्रेस बोलीं- बात तो की है...उम्मीद है आएंगे Aaj Tak रोशनी से जगमगाया गोविंदा की भांजी आरती सिंह का घर, शुरू होने वाली हैं शादी की रस्में Himachal Abhi Abhi रौशनी से जगमगाया गोविंदा की भांजी का घर, 10 दिन बाद शुरू होंगी शादी की रस्में Zee News Hindi

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 12:22 pm

IPL 2024: 16 रन बनाकर ऋषभ पंत कैसे बने मैन ऑफ द मैच? सामने आ गई बड़ी वजह

GT vs DC:दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस को महज 89 रन पर समेटने के बाद 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर जबरदस्त जीत दर्ज की.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 11:56 am

T20 World Cup: ईशान किशन बाहर, पंड्या-सैमसन से भी सस्पेंस हटा, वर्ल्ड कप में चुने जाएंगे ये 20 भारतीय खिलाड़ी

T20 World Cup: ईशान किशन बाहर, पंड्या-सैमसन से भी सस्पेंस हटा, वर्ल्ड कप में चुने जाएंगे ये 20 भारतीय खिलाड़ी

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 11:40 am

KL Rahul Birthday: कब हुई थी केएल और अथिया की मुलाकात? डेटिंग को रखा था सीक्रेट; दिलचस्प है हाई प्रोफाइल कपल की ये लव स्टोरी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद साल 2019 में दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप में आने के बाद करीब डेढ़ सालों तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया।

जागरण 18 Apr 2024 11:39 am

धोनी अगले साल का IPL भी खेल सकते हैं:कमेंटरी के दौरान एंकर के सवाल पर रैना ने किया दावा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगले IPL में भी खेल सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के एक कार्यक्रम में यह दावा किया है। 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम तीन छक्के लगाए थे। इस मैच के बाद हुए डिस्कशन प्रोग्राम में एंकर ने धोनी के आगे खेलने पर सवाल किया था।एंकर ने सबसे पहले सवाल कार्यक्रम में मौजूद पूर्व फास्ट बॉलर आरपी सिंह से यह सवाल किया था। इस पर सिंह ने कहा- इसका बेहतर जवाब रैना दे पाएंगे। धोनी की रिटायरमेंट को लेकर 2023 से अटकलेंधोनी 42 साल के हो गए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2020 में 15 अगस्त को संन्यास ले चुके हैं। उनके रिटायरमेंट की अटकलें 2023 से ही लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा था कि साल 2023 धोनी का आखिरी साल होगा, पर उन्होंने उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान टॉस के बाद कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से सवाल किया कि आप अपने आखिरी सीजन का आनंद ले रहे हैं? धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, कि आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है। इसके बाद धोनी हंसने लगे। मॉरिसन ने कहा कि धोनी अगले साल भी खेलते नजर आएंगे। सीजन शुरू होने से पहले देवदत्त पडि्डकल को सौंपी गई है CSK की कप्तानीवहीं IPL के इस सीजन के शुरु होने से पहले चेन्नई की कप्तानी देवदत्त पडि्डकल को सौंप दी गई। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि IPL में धोनी का यह आखिरी साल होगा। धोनी ने मुंबई के खिलाफ आखिरी चार गेंदों पर बनाए थे 20 रनवहीं महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में आखिरी चार गेंदों पर 20 रन बनाए थे। उन्होंने लगातार तीन गेंदों छक्के जड़े और एक गेंद पर 2 रन लिए। वहीं उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं इस सीजन में चार मैंचों में उन्हें निचले क्रम में बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने 59 रन बनाए।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 11:35 am

लौरा वोल्वार्ड्ट ने श्रीलंका के खिलाफ चौथा सबसे तेज महिला वनडे शतक लगाया, दक्षिण अफ्रीका के लिए रच दिया इतिहास

लौरा वोल्वार्ड्ट ने श्रीलंका के खिलाफ चौथा सबसे तेज महिला वनडे शतक लगाया, दक्षिण अफ्रीका के लिए रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 11:27 am

Video: सुपरमैन बने ऋषभ पंत! चीते जैसी रफ्तार से गेंद पर झपटे; लपका हैरतअंगेज कैच

Rishabh Pant Video:विकेट के पीछे ऋषभ पंत की फुर्ती का कोई सानी नहीं है. गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेले गए IPL मैच में ऋषभ पंत ने अपने एक कैच से फैंस को रोमांचित और हैरान कर दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे तमाम दर्शक भी ऋषभ पंत के इस कारनामे को देख उत्साह से झूम उठे.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 10:36 am

चौथे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू: 13 सीटों में 8 सामान्य और 5 अनुसूचित जाति की; कन्नौज से लड़ सकते हैं अख... - Dainik Bhaskar

चौथे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू: 13 सीटों में 8 सामान्य और 5 अनुसूचित जाति की; कन्नौज से लड़ सकते हैं अख... Dainik Bhaskar Top News: चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग की मांग; जानिए सुर्खियां अमर उजाला Lok Sabha Election 2024: बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, इन 5 सीटों पर प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी Investing.com भारत

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 10:29 am

यौन उत्पीड़न की लड़ाई लड़ने पर साक्षी मलिक को सम्मान:अमेरिका टाइम मैगजीन ने टॉप-100 में किया शामिल; बोलीं- यह अनूठा अनुभव

अमेरिका की टाइम मैगजीन ने भारतीय रेसलर साक्षी मलिक को आइकॉन की लिस्ट में प्रभावशाली हस्ती माना है। मैगजीन ने टॉप 100 हस्तियों के नामों की घोषणा की है। इसमें साक्षी मलिक के अलावा भारत से एक्टर आलिया भट्ट, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और एक्टर-डायरेक्टर देव पटेल का नाम शामिल है। मैगजीन में नाम पाने वाली हरियाणा की इकलौती पहलवान साक्षी मलिक है। मैगजीन ने इनका नाम शामिल करते हुए कहा कि साक्षी ने कुश्ती में यौन शोषण के खिलाफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन की भी साक्षी ने अग्रणी भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपनी कुश्ती से भी संन्यास ले लिया है। वहीं, इस सम्मान को पाने पर साक्षी मलिक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है- वर्ष 2024 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने पर मुझे गर्व है। वर्ष 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल होना अनूठा अनुभव है। यह ओलिंपिक पदक जीतने के समान खुशी है। 3-4 साल की उम्र में पहुंची थी अखाड़ा हरियाणा के रोहतक जिले के मोखरा गांव में कुश्ती खेल नहीं, एक जुनून है, एक इमोशन है। यही मोखरा साक्षी मलिक का पैतृक गांव है। साक्षी का जन्म 3 सितंबर, 1992 को हुआ था। गांव में एक 60 साल पुराना शंकर अखाड़ा है, जिसकी शुरुआत मदिया पहलवान ने 1963 में किया था। 89 वर्षीय मदिया गांव में गुरु जी (कोच) के नाम से जाने जाते हैं। मदिया पहलवान की देखरेख में शंकर अखाड़े से भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ पहलवानों निकले है। दिलचस्प यह है कि इस अखाड़े से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब ग्यारह जवान कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़े थे। साक्षी जब करीब 3-4 साल की थीं, तो अन्य बच्चों के साथ शंकर अखाड़े में जाती थी। वह शायद कुश्ती से उनका पहला जुड़ाव था। 12 साल की उम्र से कुश्ती सीखना शुरू किया साक्षी ने 12 साल की उम्र में कुश्ती सीखने की शुरुआत की। हालांकि, उनकी मां अपनी बेटी को रेसलर नहीं बनाना चाहती थीं। मां ने कहा- लड़कियां बाउट करते वक्त छोटी छोटी कास्टयूम पहनती थीं। इसलिए रेसलिंग मुझे पसंद नहीं आई। मैंने साक्षी को बहुत समझाने की कोशिश की कि जो पहलवान लड़कियां होती हैं उनकी शादी नहीं होती। साक्षी के पापा सुखबीर मलिक डीटीसी में बस कंडक्टर हैं। साक्षी ने बचपन में कबड्डी और क्रिकेट खेलने की कोशिश की। लेकिन कुश्ती में लगातार जीत मिलने की वजह से वही उनका पसंदीदा खेल बन गया। हालांकि तब उनके माता-पिता ने यह सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी एक दिन ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनेंगी। हवाई जहाज में उड़ना था सपना बचपन में हवाई जहाज में उड़ने की लालसा से लेकर खेल के सबसे बड़े मंच ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने तक सफर किसी परी कथा की तरह है। साक्षी ने एक साक्षात्कार में कहा था, मुझे नहीं पता था कि ओलिंपिक क्या होता है। मैं हवाई जहाज में बैठने के लिए एक खिलाड़ी बनना चाहती थी। मुझे पता था कि जो भारत की तरफ से खेलता है, वह विमान में चढ़ सकता है और उड़ सकता है। दिलचस्प बात यह है कि साक्षी के बड़े भाई का नाम क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया था। सचिन, साक्षी से दो साल बड़े हैं। वह अक्सर साक्षी को क्रिकेट खेलने के लिए कहते थे, लेकिन वह ज्यादातर समय मना कर देती और आसमान में ऊंची उड़ान भर रहे हवाई जहाजों को देखती रहती थीं। उनके सपने को पूरा करने के लिए परिवार ने हमेशा समर्थन किया।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 10:18 am

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 9:40 am

GT vs DC: अंपायर से हुई गलती या ऋषभ पंत ने की 'चीटिंग', शाहरुख खान के स्टंपिंग पर अब तो बवाल होगा

GT vs DC: अंपायर से हुई गलती या ऋषभ पंत ने की 'चीटिंग', शाहरुख खान के स्टंपिंग पर अब तो बवाल होगा

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 9:30 am

Lays Off: गूगल ने फिर चलाई छंटनी की तलवार, कॉस्ट कटिंग के बीच कुछ कर्मचारी भारत समेत इन देशों में भेजे जाएंगे - अमर उजाला

Lays Off: गूगल ने फिर चलाई छंटनी की तलवार, कॉस्ट कटिंग के बीच कुछ कर्मचारी भारत समेत इन देशों में भेजे जाएंगे अमर उजाला गूगल फिर करेगी कर्मचारियों की छंटनी, इन विभागों पर पड़ेगा असर NewsBytes Hindi Google ने क‍िया बड़ी छंटनी का ऐलान, भारत में भी श‍िफ्ट हो रहे कुछ रोल Zee News Hindi Google Layoffs: गूगल में फिर चलेगी छंटनी की तलवार प्रभात खबर - Prabhat Khabar

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 9:13 am

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: फुस्स साबित हुई अक्षय-टाइगर की BMCM, पहले हफ्ते में किया बस इतना बि.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: फुस्स साबित हुई अक्षय-टाइगर की BMCM, पहले हफ्ते में किया बस इतना बि.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) नोट छापने की मशीन बनी 'बड़े मियां छोटे मियां', दुनियाभर में मचा हाहाकार, इतिहास रचने से 1 कदम दूर है फिल्म News18 हिंदी Box Office Report: कैसी रही बड़े मियां छोटे मियां-मैदान के पहले हफ्ते की कमाई? अन्य फिल्मों का रहा ऐसा हाल अमर उजाला सोमवार को BMCM की कमाई में 72% की गिरावट: पांचवे दिन कमाए सिर्फ 2.50 कराेड़, ‘मैदान’ भी 1.50 करोड़ ही कमा पाई Dainik Bhaskar

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 8:01 am

Aaj Ka Rashifal: मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा, पढ़ें दैनिक राशिफल - अमर उजाला

Aaj Ka Rashifal: मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा, पढ़ें दैनिक राशिफल अमर उजाला आज का राशिफल 18 अप्रैल 2024 : मिथुन तुला और कुंभ राशि के जातक बनेंगे मालामाल, मिलेगा धन योग का बंपर लाभ NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) Aaj Ka Rashifal 18 April 2024: इन राशि वालों के लिए सौभाग्य से भरा रहेगा गुरुवार का दिन, यहां पढ़िए आज का द India TV Hindi Rashifal 18th April 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु राशि वाले आज सावधान रहे, पढ़ें अपना राशिफल ABP न्यूज़

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:51 am

VIDEO: लाइव मैच में दिखा कुलदीप यादव का रौद्र रूप, साथी खिलाड़ी पर भड़के, पंत बोले- 'गुस्सा नहीं'

Kuldeep Yadav Video: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान कुलदीप यादव अपना आपा खो बैठे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी एक लीडर होने का शानदार उदाहरण पेश किया. यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के आठवें ओवर में घटी. गुजरात टाइटंस की पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 7:44 am

PBKS vs MI फैंटेसी इलेवन:बुमराह और रबाडा अपनी-अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; रोहित शर्मा को बना सकते हैं कैप्टन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मुकाबले आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं।ईशान किशन ने इस सीजन खेले 6 मैचों में 178.64 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे एक कैच भी पकड़ा है। वहीं एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह मुंबई के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं। पिछले साल 16 मैचों में 142.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।बैटरबल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,शिखर धवन और शशांक सिंह को शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडरऑलराउंडर के तौर पर सैम करन, हार्दिक पंड्या और लियम लिविंगस्टन को टीम में शामिल कर सकते हैं। बॉलरबॉलर के तौर पर कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को शामिल नहीं कर सकते हैं। कप्तान किसे चुने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा चुन सकते हैं। सैम करन को उपकप्तान बना सकते हैं।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 7:35 am

GT vs DC: दो स्टंपिंग-दो धाकड़ कैच और जोरदार कप्तानी, ऋषभ पंत ने तो विकेट के पीछे कमाल ही कर दिया - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

GT vs DC: दो स्टंपिंग-दो धाकड़ कैच और जोरदार कप्तानी, ऋषभ पंत ने तो विकेट के पीछे कमाल ही कर दिया NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) आईपीएल: ऋषभ पंत के सामने शुभमन गिल की टीम घर में ही कैसे हुई बुरी तरह पस्त BBC.com GT vs DC: पिच अच्छी थी लेकिन..., दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार से बुरी तरह निराश कप्तान गिल ने इनके सर फोड़ा ठीकरा NDTV India

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:30 am

Gold Price Update: सोने के दाम में तगड़ा बदलाव, 10 ग्राम की खरीदारी को मची लूट, जानें रेट - Times Bull

Gold Price Update: सोने के दाम में तगड़ा बदलाव, 10 ग्राम की खरीदारी को मची लूट, जानें रेट Times Bull Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में फिर उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानें 24-22 कैरेट गोल्ड का रेट Aaj Tak Gold Rate Today: इंदौर में 75,700 पर गोल्ड, ये रहा देश के बाकी शहरों में सोने का भाव मनी कंट्रोल सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया: 10 ग्राम की कीमत 75600 रुपए पहुंची, चांदी के दाम 85500 रुपए Dainik Bhaskar सोने के दाम में फिर उछाल, 83 हजार किलो बिक रही चांदी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:15 am

हल्की बारिश और तेज हवाओं के बाद शुरू होगा गर्मी बढ़ने का सिलसिला, जानिए यूपी में मौसम का हाल - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

हल्की बारिश और तेज हवाओं के बाद शुरू होगा गर्मी बढ़ने का सिलसिला, जानिए यूपी में मौसम का हाल NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलने वाला है मौसम, आज और कल बूंदाबांदी की संभावना, आंधी के भी आसार अमर उजाला यूपी मौसम अपडेट: तेज हवाओं के साथ अंधड़ की आफत, काले घने बादल भी बढ़ाएंगी मुश्किलें Patrika News UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज से अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी... News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:14 am

PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) PBKS vs MI फैंटेसी इलेवन: बुमराह और रबाडा अपनी-अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; रोहित शर्मा को बना सकते हैं कैप्टन Dainik Bhaskar Mohali News: सुरक्षा के लिए की पीसीए मुल्लांपुर क्रिकट स्टेडियम की चेकिंग अमर उजाला IPL 2024: पंजाब किंग्स के घर जाकर लड़ेगी मुंबई इंडियंस, क्या कहती है मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट? NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) PBKS vs MI IPL 2024 Playing 11: ये है पंजाब और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर Jansatta

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 7:00 am

IPL 2024: शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम से नाराज हुए गुजरात के कप्तान, सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा

Shubman Gill:दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को कम स्कोर वाले IPL मैच में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए गुजरात टाइटन्स को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया जो इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 6:53 am

Bengal Ram Navami Clashes: भक्तों से झड़प, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...रामनवमी पर बंगाल के - ABP न्यूज़

Bengal Ram Navami Clashes: भक्तों से झड़प, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...रामनवमी पर बंगाल के ABP न्यूज़ पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान विस्फोट, एक महिला घायल India TV Hindi Ram Navami Violence : बंगाल में रामनवमी पर हिंसा, जुलूस पर हमले में 20 घायल; खुलेआम हुई लूटपाट.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) बंगाल में राम नवमी पर बवाल, शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और झड़प, BJP ने ममता को घेरा News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 6:32 am

Team India: टी20 वर्ल्ड कप की दौड़ में शामिल ये धाकड़ प्लेयर्स, अचानक बढ़ गई सेलेक्टर्स की टेंशन

T20 World Cup 2024:वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

ज़ी न्यूज़ 18 Apr 2024 6:25 am

गब्बर के बगैर उतरेगी पंजाब टीम, मुंबई से टक्कर, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

IPL 2024 सीजन में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा. इस समय पॉइंट्स टेबल में गब्बर यानी शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम 8वें और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम 9वें नंबर पर काबिज है. धवन चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह सैम करन कप्तानी संभाल रहे हैं.

आज तक 18 Apr 2024 6:00 am

GT vs DC: Shubman Gill ने इन खिलाड़ियों को बनाया गुजरात टाइटंस की हार का मुजरिम, कहा- अगर डबल हैट्रिक….. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

GT vs DC: Shubman Gill ने इन खिलाड़ियों को बनाया गुजरात टाइटंस की हार का मुजरिम, कहा- अगर डबल हैट्रिक….. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) सुमित कुमार ने डाइव लगाकर किया रनआउट: ऋषभ ने की क्विक स्टंपिंग, मुकेश कुमार ने साहा को बोल्ड किया; मोमेंट्स Dainik Bhaskar GT vs DC: जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में बनी नंबर एक टीम, जानें अमर उजाला GT vs DC: पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये India TV Hindi

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 6:00 am

UAE समेत 4 खाड़ी देशों में भयानक बाढ़: रेगिस्तानी इलाकों में 2 साल की बारिश एक दिन में; क्या क्लाउड सीडिंग ... - Dainik Bhaskar

UAE समेत 4 खाड़ी देशों में भयानक बाढ़: रेगिस्तानी इलाकों में 2 साल की बारिश एक दिन में; क्या क्लाउड सीडिंग ... Dainik Bhaskar मूसलाधार बारिश के बाद खाड़ी के इन देशों में आई बाढ़, 75 सालों का रिकॉर्ड टूटा BBC.com दुबई में एक दिन में हुई इतनी बारिश, जितनी 75 सालों में नहीं हुई…PHOTOS में देखें सुपर पावर का सरेंडर News18 हिंदी क्या है UAE में भारी वर्षा की वजह? एक दिन में ही सालभर के बराबर बारिश, सामने आई हैरान कर देने वाली बात.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 5:50 am

सुमित कुमार ने डाइव लगाकर किया रनआउट:ऋषभ ने की क्विक स्टंपिंग, मुकेश कुमार ने साहा को बोल्ड किया; मोमेंट्स

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराया। अहमदाबाद में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। DC से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए उन्होंने ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह आए सुमित कुमार ने शानदार रनआउट किया। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से 4 सफलता दिलाई। इसमें 2 शानदार स्टंपिंग शामिल थी। मैच मोमेंट्स... 1. मुकेश कुमार ने साहा को बोल्ड किया दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर मुकेश कुमार ने शॉर्ट लेंथ पर स्विंग गेंद फेंकी। साहा को स्विंग की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मिड विकेट की ओर शॉट खेलने की कोशिश की और बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे स्टंप में जा लगी। साहा 10 बॉल में केवल 2 रन ही बना सके। 2. सुमित कुमार ने शानदार डाइव लगाकर रनआउट कियादिल्ली कैपिटल्स लिए सुमित कुमार ने चोटिल डेविड वार्नर की जगह ली और साई सुदर्शन का शानदार रन आउट कर बड़ा प्रभाव डाला। सुदर्शन का रनआउट पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हुआ, मिडिल स्टंप लाइन पर लेंथ ईशांत शर्मा की डिलीवरी फेंकी, जिसे साई ने मिड-विकेट की ओर खेला। वे तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़े, लेकिन फील्डिंग पर मौजूद सुमित कुमार ने तेजी से गेंद को पकड़ लिया और फिर गेंद के साथ दौड़ते हुए स्टंप की ओर डाइव लगाई। बॉल विकेट पर लगी और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सुदर्शन को रनआउट कर दिया। 3. शाहरुख की स्टंपिंग में अंपायर को हुआ कंफ्यूजनगुजरात के शाहरुख खान का विकेट ऋषभ पंत की स्टंपिंग से गिरा। 9वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने राउंड द विकेट शॉर्ट बॉल फेंकी। शाहरुख ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान बॉल लेग साइड की ओर स्पिन हुई और वे शॉट चूक गए। स्टंप के पीछे ऋषभ पंत बॉल को सफाई से पकड़ने में असफल रहे, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसलकर स्टंप पर जा लगी। शाहरुख स्पष्ट रूप से अपनी क्रीज से बाहर थे लेकिन इस बात पर संदेह था कि पहले पंत का ग्लव लगा है या बॉल। पंत ग्लव्स को स्टंप्स के पास लेकर गए, लेकिन बेल्स तभी चमकी जब गेंद स्टंप्स पर लगी और आखिरकार, थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। 4. ऋषभ पंत ने की अभिनव की क्विक स्टंपिंगपंत ने GT की पारी के नौवें ओवर के दौरान सजगता दिखाई। 14 गेंदों में 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे, अभिनव मनोहर ने लेंथ बॉल को पुश करने की कोशिश की, लेकिन बीट हो गए। इस दौरान विकेट के पीछे खड़े दिल्ली के कप्तान ने तेज गति से स्टंपिंग कर दी और सेलिब्रेट करने लगे। निर्णय देने से पहले फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए। बड़ी स्क्रीन पर दिखाया कि पंत सही थे, क्योंकि जब पंत ने स्टंपिंग की तब मनोहर के पैर कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था। ​​​​

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 5:40 am

IPL 2024 का गणित:9वें से छठे नंबर पर पहुंची दिल्ली; आज मुंबई-पंजाब के पास टॉप-5 में आने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। इसी के साथ दिल्ली के 6 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात को नुकसान हुआ और टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई। ऑरेंज कैप अब भी RCB के विराट कोहली और पर्पल कैप RR के युजवेंद्र चहल के पास है। 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इसे जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच सकती है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली को हुआ फायदा बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई के पास टॉप-5 में आने का मौका 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मुंबई फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। पंजाब को हराकर टीम 6 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर पहुंच सकती है। 35 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम लखनऊ को पीछे कर 5वें नंबर पर भी आ सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी। पंजाब भी पहुंच सकती है टॉप-5 में पंजाब किंग्स भी 6 मैचों में 2 जीत से 4 ही पॉइंट्स लिए हुए हैं। हालांकि मुंबई से बेहतर रन रेट के कारण टीम 8वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 6 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। 30 या ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर पंजाब भी 5वें नंबर पर आ सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी। ऑरेंज कैप विराट के ही पास 17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर अब भी RCB के विराट कोहली ही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 361 रन बनाए हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 263 रन के साथ 5वें नंबर पर पहुंचे। आज मुंबई के रोहित शर्मा 101 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। पर्पल कैप रेस में तीसरे नंबर पर पहुंचे खलील दिल्ली के खलील अहमद ने बुधवार को एक विकेट लिया, इसी के साथ वह टॉप विकेट टेकर में तीसरे नंबर पर पहुंचे। उनके नाम 7 मैचों में 10 विकेट हो गए। RR के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ टॉप पर हैं। आज MI के जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। पंजाब के कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह के पास भी 4-4 विकेट लेकर टॉप पर पहुंचने का मौका है। सिक्सर किंग अब भी हेनरिक क्लासन टूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में बुधवार के मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ। SRH के हेनरिक क्लासन 24 सिक्स के साथ टॉप पर ही हैं। आज MI के रोहित शर्मा 10 छक्के लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। बाउंड्री के बादशाह हैं कोहली 17वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके अब भी विराट कोहली ने ही लगाए हैं। उनके नाम 7 मैचों में 35 चौके हैं। आज MI के रोहित शर्मा 8 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 5:29 am

गुजरात 89 रन पर ऑलआउट:अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया, दिल्ली ने 8.5 ओवर में जीता मुकाबला; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को 17वें सीजन का सबसे छोटा स्कोर बना। गुजरात टाइटंस 89 रन ही बना सकी। यह टीम का सबसे छोटा IPL स्कोर है। दिल्ली ने 8.5 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया, जो गेदें बाकी रहने के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है। दिल्ली के विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे 4 शिकार किए। वहीं गुजरात के साई सुदर्शन 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा IPL रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर बने। GT vs DC मैच के टॉप रिकॉर्ड्स... 1. पंत ने की दिनेश कार्तिक की बराबरी दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने मैच में 4 शिकार किए। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के लिए बतौर विकेटकीपर एक मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनसे पहले 2009 में दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 शिकार किए थे। 2. गुजरात ने बनाया अपना सबसे छोटा स्कोर गुजरात टाइटंस ने 17.3 ओवर में 89 रन बनाए और अपने 10 विकेट गंवा दिए। IPL में यह टीम का सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले 2023 में भी टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। गुजरात ने 17वें सीजन का भी सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 125 रन ही बना सकी थी। 3. दिल्ली के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाIPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी यह किसी टीम का सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले 2012 में मुंबई इंडियंस भी अपने ही होमग्राउंड पर 92 रन बनाकर सिमट गई थी। इनके अलावा कोई भी टीम दिल्ली के खिलाफ 100 रन के अंदर ऑलआउट नहीं हुई है। 4. दिल्ली ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कीदिल्ली कैपिटल्स ने 90 रन का टारगेट 8.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह गेंदें बाकी रहने के हिसाब से IPL में टीम की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले 2022 में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10.3 ओवर में जीत दर्ज की थी। 5. 20 पारियों बाद साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 9 बॉल पर 12 रन बनाए। इसी के साथ 20 पारियों बाद वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 20 पारियों बाद 737 रन बनाए थे।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 5:15 am

Jammu Kashmir : अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के युवक की गोलियां मारकर की हत्या, इलाके में तलाशी अभियान - अमर उजाला

Jammu Kashmir : अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के युवक की गोलियां मारकर की हत्या, इलाके में तलाशी अभियान अमर उजाला Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में टारगेट किलिंग, बिहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) अनंतनाग में गैर कश्मीरी को आतंकियों ने गोली मारी: बिहार के शंकर शाह की इलाज के दौरान मौत; 10 दिन में दूसरी ... Dainik Bhaskar Terrorist Attack in Anantnag: अनंतनाग में आतंकी हमला, पकौड़े का ठेला लगाने वाले प्रवासी मजदूर की गोली मारकर ह.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 3:30 am

दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया: 8.5 ओवर में चेज किए 90 रन, IPL में GT का यह सबसे छोटा स्कोर - Dainik Bhaskar

दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया: 8.5 ओवर में चेज किए 90 रन, IPL में GT का यह सबसे छोटा स्कोर Dainik Bhaskar हालिया मैच रिपोर्ट - गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल्स 32वां मैच 2024 ESPNcricinfo GT vs DC: अंपायर से हुई गलती या ऋषभ पंत ने की 'चीटिंग', शाहरुख खान के स्टंपिंग पर अब तो बवाल होगा! NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव अमर उजाला

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 12:47 am

दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया:8.5 ओवर में चेज किए 90 रन, IPL में GT का यह सबसे छोटा स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को उसी के होमग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है। अहमदाबाद में दिल्ली ने 90 रन का टारगेट महज 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। इससे पहले, गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। कप्तान ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 11 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। साथ दो कैच पकड़े और दो स्टंप भी किए। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : राशिद ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, मुकेश को 3 विकेटगुजरात से राशिद खान ने 31 रन बनाए, बाकी कोई बैटर 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए। DC से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुआ। जवाबी पारी में दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 10 बॉल पर 20, शाई होप ने 10 बॉल पर 19 और कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। संदीप को दो विकेट मिले। DC के मैच विनर्स... गुजरात की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट... गुजरात ने लगातार विकेट गंवाएपहले बल्लेबाजी में गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती चार विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए। राशिद खान के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 15 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया। तेज शुरुआत के बाद दिल्ली से 2 अहम साझेदारियां90 रन चेज करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी और जैक की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत की। फिर मिडिल ऑर्डर पर आए अभिषेक पोरेल ने शाई होप के साथ 34 और कप्तान पंत ने सुमित कुमार के साथ 25 रनों की नाबाद साझेदारी की। पॉइंट्स टेबल: नौवें से छठे नंबर पर आई DCइस जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें से छठे नंबर पर आ गई है। ऋषभ पंत की टीम को तीन स्थान का फायदा हुआ है। दिल्ली के पास कुल 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं। टीम को 4 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर, गुजरात टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। गुजरात ने भी 7 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स।इम्पैक्ट प्लेयर: शाहरुख खान। दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल।

दैनिक भास्कर 18 Apr 2024 12:47 am

Ram Navami 2024:राम की पैड़ी पर लेजर शो का आयोजन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे अयोध्या - अमर उजाला

Ram Navami 2024:राम की पैड़ी पर लेजर शो का आयोजन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे अयोध्या अमर उजाला Surya Tilak: आसान नहीं था रामलला का सूर्य तिलक, इस क्षण को इंजीनियरों ने ऐसे किया पूरा, प्रभु भक्ति में डूबे.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran) रामलला का सूर्य तिलक: कंगना रनौत, अनिल कपूर समेत इन बॉलीवुड हस्तियों ने लगाया ABP न्यूज़

गूगल न्यूज़ 18 Apr 2024 12:26 am

बीएमडब्ल्यू ओपन : भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी ने मोंटे-कार्लो मास्टर्स चैंपियन को हराया

युकी भांबरी और उनके फ्रांसीसी साथी अल्बानो ओलिवेटी ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट सैंडर गिले और जोरान व्लिगेन को बीएमडब्ल्यू ओपन के शुरुआती दौर में बुधवार को यहां 4-6, 7-6, 10-6 से हरा दिया

देशबन्धु 17 Apr 2024 11:16 pm

'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आया हूं', पीएम मोदी बोले मैंने वो सब पाया जो..... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

'2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आया हूं', पीएम मोदी बोले मैंने वो सब पाया जो..... दैनिक जागरण (Dainik Jagran) आज मोबाइल बिल के देने पड़ते हर महीने 5 हजार...PM नरेंद्र मोदी ने क्‍यों कहा ऐसा? राहुल गांधी पर कसा तंज News18 हिंदी Election 2024: अगरतला की रैली में बोले- पीएम मोदी, पूर्वोत्तर पर कम्युनिस्टों ने राज किया, लोगों को बर्बाद किय अमर उजाला नॉर्थईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दीं, बीजेपी ने बनाया संभावनाओं का स्रोत: नलबाड़ी में पीएम मोदी Narendra Modi

गूगल न्यूज़ 17 Apr 2024 11:00 pm

DC vs GT: गुजरात को हराकर दिल्ली ने रचा इतिहास, गेंदबाजों के दम पर सीजन में हासिल की तीसरी जीत

Delhi Capitals beats Gujarat Titans:आईपीएल के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने इतिहास रच दिया. उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली ने गुजरात से मिले 90 रन के लक्ष्य को 53 गेंद में ही हासिल कर लिया.

ज़ी न्यूज़ 17 Apr 2024 10:55 pm

IPL2024: दिल्ली ने गुजरात को रौंद कर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

आईपीएल 2024 के 32वें मैच में यहां बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने मेजबान गुजरात टाइटंस को 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट कर दिया।

खास खबर 17 Apr 2024 10:33 pm