अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में रविवार को 3 मुकाबले खेले गए। इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान से ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ गया। न्यूजीलैंड और अमेरिका के बीच तीसरा मुकाबला बेनतीजा रहा। 28 ओवर में जीता इंग्लैंड हरारे में होम टीम और इंग्लैंड के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 208 रन बनाए। कप्तान सिम्बाराशे मुद्जेन्गेरेरे ने 45, ततेंदा चिमुगोरो ने 30, ध्रुव पटेल ने 36 और कियान ब्लिग्नॉट ने 33 रन बनाए। इंग्लैंड से मैनी लम्सडन ने 3 विकेट लिए। राल्फी अल्बर्ट और फरहान अहमद को 2-2 विकेट मिले। ल्युक हैंड्स और एलेक्स फ्रेंच ने 1-1 विकेट लिया। 209 रन के सामने इंग्लैंड ने पहले पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। बेन डॉकिंस 11 और जोसेफ मूरेस 19 रन बनाकर आउट हो गए। बेन मेयर्स और कप्तान थोमस रीऊ ने फिर सेंचुरी पार्टनरशिप की और 28 ओवर में टीम को जीत दिला दी। रीऊ 86 और मेयर्स 77 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जिम्बाब्वे से शेल्टन माज्वितोरेरा ने दोनों विकेट लिए। अफगानिस्तान की भी दूसरी जीत विंडहोक में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप-डी का मुकाबला खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 262 रन बनाए। ओस्मान शदत ने 88 और कप्तान महबूब खान ने 86 रन बनाए। खालिद अहमदजई 34 और अजिजुल्लाह मिआखिल 21 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज से जकीम पोलार्ड और विटेल लॉस ने 3-3 विकेट लिए। मजबूत टारगेट के सामने वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। तानेज फ्रांसिस 9, जाकरी कार्टर 3 और कप्तान जोशुआ डोर्न खाता खोले बगैर आउट हो गए। विकेटकीपर जूल एंड्रयू ने एक एंड संभाला और फिफ्टी लगा दी। उनके सामने फिर भी विकेट गिरते रहे। टीम को 101 रन तक पहुंचाने के बाद एंड्रयू भी आउट हो गए। आखिरी बैटर्स ने फाइट दिखाई, लेकिन वेस्टइंडीज 124 रन पर सिमट गया। अफगानिस्तान से नूरिस्तानी ओमरजई ने 4 विकेट लिए। वहिदुल्लाह जादरान और खातिर स्टानिकजाई को 3-3 विकेट मिले। अफगानिस्तान ने लगातार दूसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड-अमेरिका मुकाबला बेनतीजान्यूजीलैंड और अमेरिका के बीच मुकाबला बेनतीजा हो गया। बुलवायो में पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका ने 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। टीम से नीतीश सुदिनी ने शतक लगाया। अदित कप्पा ने 40 और शिव शानी ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड से फ्लिन मोरी ने 4 और मैसन क्लार्क ने 3 विकेट लिए। कैलम सैमसन और स्नेहित रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। न्यूजीलैंड ने एक ओवर के बाद बगैर नुकसान के 12 रन बना लिए थे। तभी बारिश होने लगी और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस कारण मुकाबला बेनतीजा रहा। इस नतीजे से ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर मौजूद है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां चरम पर है 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जो फिलहाल न्यूजीलैंड सीरीज में बुमराह का रिप्लेसमेंट बने हुए हैं और अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका सपना टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का है.
बाबर आजम ने फिर कटवाई पाकिस्तान की नाक! OUT हुए तो क्यों खुश हुए स्टीव स्मिथ? वजह ही कुछ ऐसी है
Babar Azam:स्लो बैटिंग के कारण दुनियाभर में मजाक बने बाबर आजम अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि BBL 2025-26 में रविवार को जब वो आउट हुए तो दूसरे छोर पर खड़े स्टीव स्मिथ ने राहत की सांस ली.
विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को जीत के लिए 318 रन टारगेट दिया है। सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। टीम के लिए अथर्व तायडे ने शानदार शतक लगाते हुए 128 रन बनाए, जबकि यश राठौड़ ने 54 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र की गेंदबाजी में अंकुर पंवार सबसे सफल रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं चेतन सकारिया और चिराग जानी को 2-2 विकेट मिले। 97 गेंद पर अथर्व ने शतक लगाया अथर्व तायडे ने 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 118 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह इस टूर्नामेंट में उनका पहला शतक है, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने तीसरी बार शतक जमाया है। अथर्व तायडे ने अब तक 42 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं। विदर्भ ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया था विदर्भ की टीम दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इससे पहले टीम 2024–25 सीजन में भी फाइनल तक पहुंच चुकी थी। पांच बार की चैंपियन कर्नाटक की टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने अमन मोखड़े के शतक की बदौलत 46.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 284 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। विश्वराज जडेजा ने शतक लगाया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया। विदर्भ: हर्ष दुबे (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, फैज मोहम्मद शेख, रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, नचिकेत भुटे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे।
एनरिक नॉर्त्या के SA20 में शानदार प्रदर्शन को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और कोच मार्क बाउचर ने उनकी जमकर तारीफ की है। नॉर्त्या इस सीजन SA20 के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाउचर ने उनके इस फॉर्म को फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए बेहद अहम बताया है। SA20 के चौथे सीजन के दौरान शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मार्क बाउचर ने कहा कि एनरिक नॉर्त्या को एक बार फिर अपने पुराने रफ्तार भरे अंदाज में गेंदबाजी करते देखना बेहद खुशी की बात है। नॉर्त्या मानसिक रूप से भी काफी मजबूतमार्क बाउचर ने माना कि नॉर्त्या को पिछले कुछ समय में गंभीर चोटों से जूझना पड़ा, खासतौर पर एक तेज गेंदबाज के लिए पीठ की चोट हमेशा करियर के लिए बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद नॉर्त्या ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया और समझा कि यह उनके करियर का अहम दौर है। बाउचर ने आगे बताया कि नॉर्त्या ने अपने चारों ओर एक निजी सपोर्ट सिस्टम बनाया है, जो उनकी फिटनेस और वर्कलोड को संभालता है। वह लगातार मेहनत करते हैं और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इसी वजह से नॉर्त्या एक बार फिर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। नॉर्त्या की वापसी बेहद सकारात्मक संकेतउन्होंने कहा, भले ही यह कहना मुश्किल है कि एनरिक पूरी तरह फिट हो चुके हैं या नहीं, लेकिन संकेत बेहद सकारात्मक हैं। उनका प्रदर्शन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए भी शानदार रहा है और इससे साफ है कि अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो वह प्रोटियाज टीम के लिए भी उतने ही प्रभावी साबित होंगे। नॉर्त्या के इस फॉर्म से सभी बेहद खुशबाउचर ने आगे कहा, दुनिया में शायद ही कोई बल्लेबाज होगा, जो अगले दिन 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक का सामना करने से पहले सहज महसूस करे। इतनी तेज गेंदबाजी का सामना करना कभी आसान नहीं होता और प्रोटियाज टीम के पास ऐसा गेंदबाज होना विपक्षी टीमों के लिए हमेशा खतरे की घंटी रहेगा। बाउचर ने अंत में कहा कि एनरिक एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहद पसंद किए जाने वाले इंसान भी हैं। उन्हें वापसी करते देखना सभी के लिए खास है और यही वजह है कि उनके चाहने वाले उनके इस फॉर्म से बेहद खुश हैं।
India vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले मैच के नायक मिचेल तीसरे वनडे में भी बरसते नजर आए. उन्होंने ताबड़तोड़ सेंचुरी से टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया. विराट कोहली से आंखों के सामने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज छिन गया है.
Harshit Rana:भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय सीरीज के बीच हर्षित राणा का एक इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि एक समय उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं मिलती थी और वो अंदर से बिल्कुल टूट चुके थे. उन्होंने ये भी दावा किया कि वो हर दिन अपने पिता के सामने रोया करते थे.
IND vs NZ: शुभमन गिल ने अचानक काट दिया इस क्रिकेटर का पत्ता, Playing XI में करवाई मैच विनर की एंट्री
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला जारी है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यह इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला है, क्योंकि अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है.
IND vs NZ: बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, इंदौर की पिच क्या दिखाएगी असर?
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और अब तीसरा मुकाबला सीधा फैसला करेगा कि सीरीज का विजेता कौन बनेगा. रविवार 18 जनवरी 2026 को दोपहर डेढ़ बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा, जहां दर्शकों को बड़े स्कोर और चौकों-छक्कों की उम्मीद रहती है.
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. शुभमन गिल एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा सकते हैं.
Babar Azam: BBL 2025-26 में बाबर आजम की सरेआम बेइज्जती से पाकिस्तानी फैंस बौखलाए हुए हैं. अब उन्हीं के देश के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारत के सुपरस्टार विराट कोहली का जिक्र कर बाबर को आईना दिखाया है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर कोहली होते तो स्टीव स्मिथ का बाप भी सिंगल लेने से मना नहीं करता.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने मिलकर प्रचंड रिकॉर्ड बना दिया है. दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा की जोड़ी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 8वें मुकाबले में जापान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 43.5 ओवरों में 328 रन की साझेदारी की. इसी के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों का रिकॉर्ड टूट गया.
डब्ल्यूपीएल: कप्तान मंधाना ने खेली 96 रन की तूफानी पारी, आरसीबी ने लगाया 'जीत का चौका'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 11वें मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया
मेंस एचआईएल: तूफान ने बंगाल टाइगर्स को 6-0 से रौंदा, पाइपर्स के खिलाफ कलिंगा लांसर्स की 6-1 से जीत
मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में हैदराबाद तूफान और वेदांता कलिंगा लांसर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की
विवादों की वजह से बर्बाद हो गया विनोद कांबली का करियर, नहीं तो सचिन की तरह लगा देते रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक धाकड़ क्रिकेटर ऐसा रहा है, जिसने अपने इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. चंद मैचों में कामयाबी उसके कदम चूमने लगी थी, लेकिन विवादों ने इस खिलाड़ी का करियर निगल लिया.
IND vs NZ: दांव पर सीरीज, क्या इंदौर में बारिश बिगाड़ेगी खेल? सामने आया मौसम का लेटेस्ट अपडेट
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज दांव पर है. इंदौर में 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी.
फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल का 57वां संस्करण आज
केंद्र सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देश के कई शहरों में रविवार को फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल का 57वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. भारत के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा इस मैच में इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है.
जिस क्रिकेटर दिलप्रीत बाजवा को पंजाब ने ठुकराया, वह महज 3 साल में कनाडा की क्रिकेट टीम के कैप्टन बन गए। कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने दिलप्रीत को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी है। दिलप्रीत पहले पंजाब में क्रिकेट खेलते थे। पटियाला में 130 रन की पारी खेलने के बावजूद पंजाब की अंडर-19 क्रिकेट टीम में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसलिए निराश होकर मां-बाप बेटे को लेकर कनाडा शिफ्ट हो गए। दिलप्रीत का क्रिकेट का जुनून वहां भी जारी रहा। पहले उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला। वहां उनका क्रिकेट का हुनर दिखा को कनाडा की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में उनका सिलेक्शन हो गया। दिलप्रीत बाजवा कौन हैं, कैसे पंजाब टीम में सिलेक्ट नहीं हुए, कनाडा के कैप्टन कैसे बने, इसकी पूरी कहानी पढ़िए... दिलप्रीत के कनाडा टीम के कैप्टन बनने का सफर... कनाडा की टीम में कुल 8 पंजाबी प्लेयर्सकप्तान दिलप्रीत सिंह बाजवा के अलावा रोपड़ के परगट सिंह व चंडीगढ़ के नवनीत धालीवाल भी पंजाब में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। परगट सिंह तो पंजाब रणजी टीम का हिस्सा भी रहे हैं। परगट सिंह कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा नवनीत धालीवाल ने पंजाब में इंटर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट खेली है। दिलप्रीत के अलावा कनाडा की टी-20 टीम में जसकरनदीप बुट्टर, नवनीत धालीवाल, कंवरपाल, रविंदरपाल सिंह, अजयवीर हुंदल कुल छह प्लेयर कनाडा की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आज का मुकाबला खेलने के बाद अगले 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे। दोनों टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर वनडे खेलते नजर आएंगे। सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से बाजी मारी। न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है, टीम यहां 7 सीरीज हार चुकी है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 52% मैच जीतेभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे मैचों में लगभग 52% मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 122 वनडे खेले गए, 63 में भारत और 51 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा। भारत में दोनों के बीच 42 वनडे खेले गए। भारत ने 32 मुकाबले जीते, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 में सफलता मिली। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा। होलकर में एक भी वनडे नहीं हारा भारत 2006 से 2023 तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में 7 वनडे खेले गए। सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 2023 में एक वनडे खेला जा चुका है, तब भारत ने 90 रन से बाजी मारी थी। राहुल भारत के टॉप बैटर केएल राहुल इस सीरीज में भारत के टॉप बैटर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 141 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला, जबकि अर्धशतक नहीं लगा। राहुल ने 124.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट झटके। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 विकेट देकर 60 रन रहा। इसके अलावा उनकी इकोनॉमी 6.05 की रही है। मिचेल ने दूसरे वनडे में शतक लगाया डेरिल मिचेल ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाकर मैच जिताया। उन्होंने पहले मैच में भी फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने 2 मैचों में कुल 215 रन बनाए। मिचेल ने तेजी से रन बनाते हुए 114.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। बॉलिंग डिपार्टमेंट में काइल जैमिसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट देकर 41 रन रहा। जैमिसन की इकोनॉमी 5.55 की रही। काली मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा मैचहोलकर स्टेडियम के चीफ पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के मुताबिक, पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है और यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी। ठंड के चलते ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। मैच के दिन मौसम साफ रहेगा, धूप खिली रहेगीमौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन इंदौर में मौसम साफ रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स। कहां देख सकते हैं मैच?भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।
वैभव-अभिज्ञान की फिफ्टी.. लेकिन जीत का असली हीरो कोई और, बांग्लादेश के जबड़े से छीन ली जीत
अडंर-19 वर्ल्ड कप में भारत के यंगिस्तान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पहले मैच में इस टीम ने यूएसए को मात दी जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को रौंद दिया है. बारिश टीम इंडिया के लिए अभिशाप साबित हो रही थी, लेकिन एक गेंदबाज ने बारिश को रोड़ा नहीं बनने दिया और भारत को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान... मैच विनर हरलीन का इस टीम से कटा पत्ता, देखे स्क्वॉड
महिला प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच चरम पर है. इस बीच बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे, 3 टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथा मैच जीत लिया। टीम ने शनिवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पोजिशन पर अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने शेफाली वर्मा की फिफ्टी के दम पर 166 रन बना दिए। लौरेन बेल और सयाली साटघरे को 3-3 विकेट मिले। बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना के 96 रन की मदद से 18.2 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली ने 10 रन पर 4 विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर लिजेल ली और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज 4-4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं लौरा वोलवार्ट और मारिजान कैप खाता भी नहीं खोल सकीं। शेफाली ने 100 के पार पहुंचाया पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बावजूद ओपनर शेफाली वर्मा ने दिल्ली का स्कोरिंग रेट कम नहीं होने दिया। उन्होंने पहले निकी प्रसाद के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की, फिर आखिर की बैटर्स के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। उनके सामने निकी 12, मिन्नू मणि 5 और स्नेह राणा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली भी 41 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके लगाकर 62 रन बनाने के बाद आउट हुईं। आखिर में लुसी हैमिलटन ने 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हुई। श्रेयांका ने 44 रन दिएबेंगलुरु के लिए लौरेन बेल ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सयाली साटघरे को 27 रन देने के बाद 3 विकेट मिले। प्रेमा रावत ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुईं। श्रेयांका पाटील ने 3 ओवर में 44 रन दे दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाईं। राधा यादव को भी कोई विकेट नहीं मिला। हैरिस 1 रन बनाकर आउट 167 रन के टारगेट के सामने बेंगलुरु ने तीसरे ही ओवर में ओपनर ग्रेस हैरिस का विकेट गंवा दिया। वे 4 गेंद पर 1 रन बनाने के बाद शेफाली वर्मा के हाथों कैच हुईं, उन्हें मारिजान कैप ने पवेलियन भेजा। कप्तान स्मृति मंधाना ने फिर जॉर्जिया वोल के साथ RCB को संभाल लिया। पावरप्ले में टीम 37 रन ही बना सकी, लेकिन दूसरा विकेट नहीं गिरा। वोल और मंधाना ने 7वें ओवर में 12 और 8वें ओवर में 13 रन बना दिए। 12 ओवर में टीम का स्कोर 113 रन तक भी पहुंचा दिया। मंधाना ने फिफ्टी लगाई और वोल के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 16 ओवर में टीम को 143 रन तक पहुंचा दिया। यहां से आखिरी 24 गेंद पर 24 रन चाहिए थे, टीम ने 14 ही गेंदों पर टारगेट हासिल कर लिया। मंधाना WPL में पहला शतक लगाने से चूकींकप्तान स्मृति मंधाना 96 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने जॉर्जिया वोल ने 54 रन बनाए। मंधाना WPL इतिहास में शतक लगाने वालीं पहली प्लेयर बनने से चूक गईं। उनसे पहले 2 प्लेयर 99-99 रन बना चुकी थीं। मंधाना बिग बैश लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में 1-1 सेंचुरी लगा चुकी हैं। दिल्ली की तीसरी हार चौथे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम को 4 मुकाबलों में तीसरी हार मिली, टीम की इकलौती जीत यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ आई। दूसरी ओर RCB ने लगातार चौथा मैच जीता। टीम गुजरात, यूपी और मुंबई को भी 1-1 मैच हरा चुकी है। RCB 8 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है।
जिद पर अड़ा BCB... T20 World Cup 2026 के लिए फिर वही डिमांड, आया बड़ा बयान
BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपनी जिद से पीछे हटेने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीबी ने बांग्लादेश टीम के मैचों को श्रीलंका में आयोजित करने की अपनी मांग को एक बार फिर दोहरा दी है. शनिवार को ढाका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रतिनिधियों के साथ हुई ताजा दौर की बातचीत में बीसीबी ने यह रुख स्पष्ट किया.
RCB फैंस को खुशखबरी... चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली 'ग्रीन चिट', CM के बयान के बाद बड़ा अपडेट
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के फैंस को गुड न्यूज मिल गई है. बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए ग्रीन चिट मिली. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है.
पाकिस्तान के कराची में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के दौरान 232 साल पुराना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पाकिस्तान टीवी (PTV) टीम ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) के खिलाफ 40 रन का टारगेट डिफेंड कर लिया। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद की टीम SNGPL 37 रन ही बना सकी और टीम ने 2 रन से करीबी मुकाबला गंवा दिया। पाकिस्तान में 28 दिसंबर 2025 से प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे है। 8 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को होगा। साल 1794 का रिकॉर्ड अब टूटा लाल गेंद से 4 और 5 दिवसीय मैच को फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट मैच कहा जाता है। FC इतिहास में शनिवार से पहले कोई भी 40 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी। 232 साल पहले 1794 में ओल्डफील्ड टीम ने लॉर्ड्स में MCC के खिलाफ 41 रन डिफेंड किए थे। तब MCC की टीम महज 34 रन पर सिमट गई थी। अली उस्मान ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए कराची में पहले बैटिंग करते हुए PTV ने 166 रन बनाए। SNGPL ने अपनी पहली पारी में 238 रन बनाए और 72 रन की बढ़त हासिल कर ली। 2 पारियों के बाद कराची में पिच बिखर गई। PTV अपनी दूसरी पारी में 111 रन ही बना सकी और SNGPL को 40 रन का टारगेट मिला। शान मसूद की कप्तानी वाली SNGPL 37 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मसूद खाता भी नहीं खोल सके। सैफुल्लाह बंगाश ने 14 रन बनाए, बाकी कोई भी प्लेयर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। PTV से लेफ्ट आर्म स्पिनर अली उस्मान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज आमद बट ने 4 विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में ज्यादातर मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे इस साल की प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में ज्यादातर मुकाबले लो-स्कोरिंग ही खेले गए। इस जीत के साथ PTV पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि SNGPL तीसरे नंबर पर आ गई। PTV ने 4 में से तीसरा मैच जीता, जबकि SNGPL को दूसरी जीत मिली। पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच 12 फरवरी को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं। ------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। पढ़ें पूरी खबर...
भारत के सबसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में फ्लॉप होने के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली और विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। यह प्रस्ताव शनिवार, 17 जनवरी को ढाका में ICC अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान रखा गया। BCB का मानना है कि उनकी टीम को आयरलैंड की जगह ग्रुप-B में शामिल करने से टूर्नामेंट के आयोजन में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ेंगे और बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी भी एक ही देश में संभव हो पाएगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। BCB बोली- हमारे मैच श्रीलंका में ही हो शनिवार शाम को BCB ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। बयान में कहा गया कि बोर्ड ने ICC से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई है। साथ ही बांग्लादेश सरकार की ओर से टीम, बांग्लादेशी फैंस, मीडिया और अन्य की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं को भी ICC के सामने रखा गया है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए ----------------------क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में ही IPL मैच होंगे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही IPL के मुकाबले खेले जाएंगे। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार से स्टेडियम में IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...
इटली ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जॉन-जॉन (जेजे) स्मट्स को शामिल किया है। क्वालिफायर स्टेज में टीम की कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया। वहीं टीम में भाइयों की 2 जोड़ी को भी मौका मिला। वेन मेडसन कप्तानी करेंगे राइट हैंड बल्लेबाज वेन मेडसन इटली की कप्तानी करेंगे, उन्होंने 4 ही टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। टीम पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में हैरी मनेंटी और बेंजामिन मनेंटी के साथ एंथनी मोस्का और जस्टिन मोस्का के 2 भाइयों की जोड़ियों को मौका मिला। दूसरे नंबर पर रहकर इटली ने क्वालिफाई किया टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में इटली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स ने की थी। उनकी लीडरशिप में टीम क्वालिफायर स्टेज में नीदरलैंड के बाद दूसरे नंबर पर रही। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बोर्ड ने बर्न्स की कप्तानी छीन ली और उन्हें टीम से भी हटा दिया। इटली के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच जोन डेविसन और असिस्टेंट कोच के रूप में आयरलैंड के पूर्व कप्तान केविन ओ'ब्रायन शामिल हैं। बांग्लादेश के ग्रुप में है इटली भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इटली को ग्रुप-सी में रखा गया। इसमें इंग्लैंड, नेपाल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी हैं। टीम बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 9 फरवरी को पहला मैच खेलेगी। फिर उन्हें 12 फरवरी को नेपाल, 16 को इंग्लैंड और 19 को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4-4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। यहां भी 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। 2-2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी, वहीं इन्हें जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। इटली का स्क्वॉड वेन मेडसन (कप्तान), जैन अली, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), अली हसन, क्रिशन कलुगामेज, हैरी मनेंटी, जियान पिएरो मीड, एंथनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मनेंटी, जसप्रीत सिंह, जेजे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट और थॉमस ड्राका।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही IPL के मुकाबले खेले जाएंगे। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार से स्टेडियम में IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई हैं। शनिवार को KSCA ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। एसोसिएशन ने बताया कि यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय की गई कुछ शर्तों के अधीन है। KSCA ने भरोसा जताया है कि वह सभी शर्तों को पूरा करेगा। इसके लिए एसोसिएशन पहले ही एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी के सामने एक रोडमैप पेश कर चुका है और सुरक्षा, सेफ्टी और क्राउड मैनेजमेंट से जुड़े सभी इंतजाम करेगा। पिछले साल 4 जून को ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं खेला गया। RCB सभी मुकाबले यहीं खेल सकता है टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है, ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने सभी 7 घरेलू मुकाबले यहीं खेल सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले भी इस स्टेडियम को नहीं दिए गए थे और ज्यादातर मैच, फाइनल सहित, शहर के बाहरी इलाके में स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कराए गए थे। बेंगलुरु पिछले महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी नहीं कर पाया और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू में भी इसका नाम शामिल नहीं है। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। --------------------बेंगलुरु स्टेडियम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...RCB की चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI कैमरा लगाने की मांग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने की पेशकश की है। पढ़ें पूरी खबर...
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में विराट 93 के स्कोर पर आउट हुए तब से ही फैंस कोहली से शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन होल्कर स्टेडियम में उनके आंकड़े कुछ खास नजर नहीं आए हैं.
U19 World Cup: टॉस के वक्त गर्म हुआ माहौल, भारत और बांग्लादेश के कप्तान ने नहीं मिलाया हाथ
भारत और बांग्लादेश के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान टॉस के वक्त एक तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला है. भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया है. शनिवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में ICC U-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच के दौरान भारतीय U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेशी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे, अब अचानक उठाया ये बड़ा कदम
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से बहुत लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. यह धाकड़ बल्लेबाज मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाकी मैचों में नहीं खेलेगा. रहाणे ने रणजी ट्रॉफी मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. अजिंक्य रहाणे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वह निजी कारणों से सीजन के रेड बॉल मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में रनों की बारिश करने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली अगर इस मैच में शतक ठोक देते हैं तो यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 85वां शतक होगा. किंग कोहली साथ ही ODI में अपने 54 शतक भी पूरे कर लेंगे.
क्या जडेजा के वनडे करियर पर लटकी तलवार? मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल का नाम लेकर दिया विस्फोटक बयान
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के ODI करियर पर अब संकट नजर आ रहा है. रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो ODI मैचों में 27 और 4 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा को इन दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है. टीम इंडिया को 14 जनवरी को राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
विकेट चटकाने में उस्ताद थे ये 5 विकेटकीपर, दुनियाभर में गाडे़ अपनी महानता के झंडे
दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर एक गेंदबाज के रूप में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. एक विकेटकीपर के ऊपर काफी जिम्मेदारियां होती हैं. एक विकेटकीपर को न केवल बल्लेबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करनी होती है, बल्कि उन्हें मैच के दौरान घंटों विकेट के पीछे भी अपना रोल अच्छे से निभाना होता है. अगर कोई विकेटकीपर इसके बावजूद गेंदबाज बनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट चटकाता है तो यह सबसे बड़ा अजूबा है.
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इंदौर में 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी.
Ind Vs NZ T20: टीम इंडिया में बदलाव: रवि बिश्नोई की एंट्री, श्रेयस अय्यर की वापसी
बोर्ड के बयान के अनुसार, चयन समिति ने चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। बिश्नोई हाल के वर्षों में भारत के सीमित ओवरों के सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं और अपनी तेज, सटीक लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं।
इंदौर आए गिल 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर साथ लाए:यहां गंदे पानी से अब तक 24 मौतें; BCCI ने शेफ भी भेजा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुंच चुकी है। कप्तान शुभमन गिल अपने साथ करीब तीन लाख रुपये की एक विशेष वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लेकर इंदौर आए हैं। हमारे सहयोगी अखबार के मुताबिक, होटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह मशीन आरओ और पैक्ड बोतलबंद पानी को भी दोबारा पूरी तरह शुद्ध करने में सक्षम है। शुभमन गिल ने इस मशीन को अपने कमरे में ही रखवाया है। होटल स्टाफ को भी इसके इस्तेमाल और तकनीक से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि गिल ने यह कदम इंदौर में हाल ही में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उठाया है या इसके पीछे कोई और वजह है। इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम के साथ BCCI ने शेफ भी भेजे हैंखिलाड़ियों की फिटनेस और डाइट को ध्यान में रखते हुए BCCI ने टीम के साथ स्पेशल शेफ भी भेजे हैं। शेफ हर खिलाड़ी की जरूरत के अनुसार भोजन तैयार कर रहा है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने आराम किया, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने प्रैक्टिस की। शनिवार को टीम इंडिया भी अभ्यास करेगी। विराट की डाइट में हरी ग्रिल्ड सब्जियां, स्प्राउट्स और सूपडाइट लेते हैं। शेफ हर खिलाड़ी की डाइट के हिसाब से भोजन बनाता है। शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने रेस्ट किया, न्यूजीलैंड ने प्रैक्टिस की। शनिवार को भारतीय टीम भी प्रैक्टिस करेगी। एमपीसीए को फीस के रूप में ही मिलेंगे डेढ़ करोड़ रुपएहोलकर स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी के लिए एमपीसीए को बीसीसीआई करीब 1.5 करोड़ फीस देता है। इसके अलावा टिकट बिक्री, कॉर्पोरेट बॉक्स, स्पॉन्सरशिप, स्टेडियम में ब्रांडिंग और विज्ञापन से भी आय होती है। यही फंड बाद में संभागीय क्रिकेट की गतिविधियों, ग्राउंड मेंटेनेंस, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण आदि पर खर्च किया जाता है। न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार को प्रैक्टिस कीविराट कोहली की डाइट में उबला और स्टीम्ड खाना शामिल रहता है। उनके नाश्ते में स्प्राउट, नींबू के साथ ग्रीन टी और खाने में हरी ग्रील्ड सब्जियां, दाल, रायता और सूप शामिल होता है। रोहित शर्मा की डाइट में बादाम, स्प्राउट, ओट्स, फ्रूट, पनीर, सब्जी, दाल और चावल शामिल रहता है। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ी भोजन में चिकन, मछली, अंडे, ब्राउन राइस, दालें, नट्स के साथ हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी और ग्रीन टी लेते हैं। 24 मौत, 16 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैइंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीयू में एडमिट 6 मरीजों में से 1 को वार्ड में रेफर किया गया है, जबकि तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर ही हैं। वार्ड में 11 मरीज एडमिट हैं। इनके सहित अभी 16 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को डायरिया के तीन मरीज आए, जिन्हें अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी। ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... आज कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी:अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मैच, भारत के दूसरी जीत का मौका 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे 4 रन बनाने के साथ यूथ वनडे में इंडिया के टॉप स्कोरर की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच बुलावायो में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर
'गंभीर ने अगरकर के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक ', पूर्व क्रिकेटर ने कोच पर साधा निशाना
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बार फिर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर जमकर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले की खुले तौर पर आलोचना की है और सुझाव दिया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई होगी.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच होने वाला है। इसके साथ ही मैच के टिकटों को लेकर सोशल मीडिया पर ठगी का एक संगठित खेल भी शुरू हो गया है। ऑनलाइन टिकट बेचने का झांसा देकर ये ठग क्रिकेट प्रेमियों से 50% राशि एडवांस में मांग रहे हैं और जैसे ही पैसा उनके खाते में पहुंचता है, वे ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर गायब हो जाते हैं। इस मामले की तह तक जाने के लिए, भास्कर रिपोर्टर ने खुद ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर टिकट उपलब्ध कराने का दावा करने वाले कई स्कैमर्स से संपर्क किया। एक स्कैमर के साथ तो 50 टिकटों का सौदा 3.50 लाख रुपए में तय हुआ। इस पड़ताल में ठगी का एक ऐसा पैटर्न सामने आया, जो बेहद चौंकाने वाला है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, इंदौर क्राइम ब्रांच भी हरकत में आई है और उन्होंने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ऐसे किसी भी झांसे में न आने की सख्त सलाह दी है। ...जब भास्कर रिपोर्टर बना ग्राहकमैच के टिकटों की भारी किल्लत के बीच, हमारी टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम पर सक्रिय उन अकाउंट्स की जांच शुरू की, जो आसानी से टिकट उपलब्ध कराने का दावा कर रहे थे। इस दौरान पांच से अधिक अलग-अलग लोगों से बातचीत हुई, जिसमें एडवांस पेमेंट, बड़ी संख्या में टिकटों का लालच और विश्वास जीतने के लिए फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाने जैसे तरीके प्रमुख रूप से सामने आए। फ्रॉड 1: 'भरोसा करना होगा, आप पहले नहीं हैं'इंस्टाग्राम पर ‘event maneger12’ नाम की एक आईडी से संपर्क करने पर तुरंत एक मोबाइल नंबर दिया गया। ट्रू-कॉलर पर यह नंबर कवीन्द्र सिंह राणा के नाम से दर्ज था। बातचीत शुरू होते ही राणा ने टिकटों की पूरी रेट लिस्ट भेज दी। रिपोर्टर ने साउथ पवेलियन के चार टिकटों की मांग की। इस पर राणा ने बुकिंग की प्रक्रिया बताते हुए कहा, बुकिंग के लिए अपना नाम, टिकटों की संख्या, स्टैंड, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पूरा पता भेजिए। कुल रकम का 50% एडवांस जमा करना होगा, जिसके बाद आपके ई-मेल पर QR कोड वाला टिकट भेज दिया जाएगा। टिकट की हार्ड कॉपी 48 घंटे के भीतर आपके पते पर डिलीवर हो जाएगी। जब रिपोर्टर ने ऑनलाइन फर्जीवाड़े का हवाला देते हुए फेस-टू-फेस डील करने की बात कही और बताया कि वह देवास से इंदौर आकर टिकट ले सकता है, तो राणा ने साफ इनकार कर दिया। उसने एक ऑडियो मैसेज में कहा, 50% पेमेंट तो पहले ही करना होगा। हम फेस-टू-फेस डील नहीं करते। हमारे टिकट बीसीसीआई मेंबर के जरिए सीधे डिलीवर होते हैं। रिपोर्टर ने जब पैसे देने के बाद टिकट न मिलने या फर्जी टिकट मिलने का खतरा जताया, तो उसने विश्वास दिलाने की कोशिश करते हुए कहा, ये तो ट्रस्ट की बात है। आप कोई पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें हम टिकट दे रहे हैं। अगर आपको प्रूफ चाहिए, तो मैं दे सकता हूँ। इसके तुरंत बाद, उसने कुछ टिकटों के स्क्रीनशॉट और तस्वीरें भेजीं। लेकिन जैसे ही रिपोर्टर ने ऑनलाइन पेमेंट करने में आनाकानी की, उसने चैट से सभी तस्वीरें तुरंत डिलीट कर दीं। यह उसका पहला संकेत था कि दाल में कुछ काला है। फ्रॉड 2: आधार कार्ड दिखाकर भरोसा जीतने की कोशिशदूसरे मामले में, हमारी बातचीत करण कुमार गर्ग नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर बाकायदा प्रमोट की जा रही थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। रिपोर्टर ने उससे 13 टिकटों की मांग की। गर्ग ने भी वही रटा-रटाया जवाब दिया, बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। जब रिपोर्टर ने ठगी की आशंका जताई, तो उसने बड़े आत्मविश्वास से कहा, वो सब इधर नहीं होता। विश्वास जीतने के लिए, गर्ग ने टिकटों के कई स्क्रीनशॉट भेजे। रिपोर्टर ने उसे भरोसे में लेने के लिए कहा कि वह भी कुछ टिकट आगे बेचकर मुनाफा कमाना चाहता है, इसलिए वह मिलकर डील करना चाहता है। इस पर गर्ग ने कहा, आप पहले टिकट ले लीजिए, फिर आप उन्हें आगे बेच लेना, लेकिन बुकिंग का तरीका ऑनलाइन ही रहेगा। बातचीत को और विश्वसनीय बनाने के लिए उसने अपने आधार कार्ड की फोटो भी भेज दी, जिसमें उसका पता चंडीगढ़ का दर्ज था। हालांकि, जैसे ही रिपोर्टर ने इंदौर आकर मिलने की बात पर जोर दिया, उसने साफ मना कर दिया और कुछ ही मिनटों के भीतर चैट से आधार कार्ड और टिकटों की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं। फ्रॉड 3: 50 टिकटों का सौदा और भेजा बारकोडतीसरे मामले में, एक अन्य नंबर (9088797001) पर संपर्क किया गया। यहां भी बातचीत का पैटर्न बिल्कुल वैसा ही था। सामने वाले व्यक्ति ने टिकटों की रेट लिस्ट भेजी और 50% एडवांस पेमेंट की शर्त रखी। बुकिंग के नाम पर उसने रिपोर्टर से नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पूरा पता मांगा। भरोसे के लिए यहां भी टिकटों की तस्वीरों और पुरानी चैट्स के स्क्रीनशॉट का सहारा लिया गया। जब रिपोर्टर ने कॉल पर बात करते हुए 50 टिकटों की बड़ी डील की बात रखी, तो सामने वाला व्यक्ति लालच में आ गया और उसने तुरंत अपना QR कोड भेज दिया, ताकि एडवांस पेमेंट प्राप्त की जा सके। उसका दावा था कि वह कितने भी टिकट उपलब्ध करा सकता है। तीनों मामलों में ठगी का एक ही पैटर्न 3 जनवरी को ऐप और वेबसाइट क्रैश हो गईयह फैसला ही साइबर ठगों के लिए एक सुनहरा अवसर बन गया। 3 जनवरी 2026 की सुबह 5 बजे जैसे ही टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई, प्लेटफॉर्म पर भारी ट्रैफिक आ गया। वेबसाइट और ऐप क्रैश हो गए। लाखों यूजर्स को घंटों तक वेटिंग में रखा गया और ज्यादातर लोग पेमेंट पेज तक भी नहीं पहुंच सके। नतीजा यह हुआ कि लगभग 90 प्रतिशत क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक करने से वंचित रह गए। कुछ ही मिनटों में ईस्ट और वेस्ट स्टैंड जैसे सस्ते टिकट बिक गए, जबकि प्रीमियम कैटेगरी के टिकट भी 10 मिनट के भीतर सोल्ड आउट हो गए। टिकट खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 30 हजार क्षमता, पर आम लोगों के लिए टिकट क्यों कम?होलकर क्रिकेट स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता लगभग 30,000 है। लेकिन ये सभी सीटें आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होतीं। एक बड़ा हिस्सा एमपीसीए के सदस्यों, विभिन्न क्लबों और प्रायोजकों के लिए आरक्षित रहता है। इसके अलावा, बीसीसीआई/बोर्ड कोटा, खिलाड़ियों और प्रशासनिक आरक्षण में भी काफी टिकट चले जाते हैं। एमपीसीए ने अव्यवस्थाओं से झाड़ा पल्लाइस पूरे मामले पर जब भास्कर ने एमपीसीए के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) रोहित पंडित से बात की, तो उन्होंने ज्यादातर सवालों पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। रिपोर्टर: ब्लैक मार्केट में टिकट कैसे उपलब्ध हो गए?सीएओ: इसमें एमपीसीए कुछ नहीं कर सकता। टिकट खरीदने के बाद लोग उन्हें ब्लैक में बेच रहे होंगे। रिपोर्टर: ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर एमपीसीए ने क्या कार्रवाई की?सीएओ: इस मामले में एमपीसीए कुछ नहीं कर सकता। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को खुद पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। रिपोर्टर: टिकट के नाम पर हो रही ठगी की जिम्मेदारी किसकी है?सीएओ: इसमें भी एमपीसीए की कोई भूमिका नहीं है। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई और चेतावनीइंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, टिकट खरीदने के नाम पर ठगी की कई शिकायतें मिली हैं। इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी नकली टिकट दिखाकर लोगों से UPI QR कोड स्कैन करवाते थे और भुगतान मिलते ही पीड़ितों को ब्लॉक कर देते थे। पुलिस के मुताबिक, स्कैमर्स दो मुख्य तरीकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं
BCCI की खतरनाक चाल, 25 महीने बाद T20I टीम में खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, चौके-छक्कों में करता है डील
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं. BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है.
विमेंस प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन का 10वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्ज के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं, 11वां मुकाबला शाम 7 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों ही मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुंबई और यूपी की टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली भिड़ंत में यूपी वारियर्ज ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था। मौजूदा स्थिति की बात करें तो मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीत और 2 हार के साथ उसके 4 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं यूपी वारियर्ज ने 4 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और 3 हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी स्थान पर है। दिन के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली RCB टीम सीजन में तीसरी बार मैदान में उतरेगी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका यह पहला मुकाबला होगा। RCB ने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं और 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। दूसरी ओर जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में एक जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। यूपी के सामने मुंबई आगे अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में MI और UPW के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 5 मैच जीते हैं, जबकि यूपी वारियर्ज को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं RCB और DC के बीच खेले गए मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं, जिनमें दिल्ली ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है। हरमनप्रीत कौर टॉप बैटर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन टीम की सबसे सफल बल्लेबाज रही हैं। उन्होंने 4 मैचों में 181 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 74 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बल्लेबाजी में नैट सिवर ब्रंट और निकोला कैरी ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है। गेंदबाजी में अमिलिया कर मुंबई की सबसे प्रभावी गेंदबाज साबित हुई हैं। उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं, जिसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं पिछले मुकाबले में स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने भी कसी हुई और असरदार गेंदबाजी कर टीम को मजबूती दी थी। लिचफील्ड शानदार फॉर्म में यूपी वारियर्ज की ओर से ओपनर फीबी लिचफील्ड ने अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 150 रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं हरलीन देओल भी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। पिछले मैच में उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गेंदबाजी की बात करें तो शिखा पांडे के अलावा यूपी की कोई भी गेंदबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। शिखा ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं। हैरिस RCB की टॉप बैटर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्रेस हैरिस ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 110 रन बनाए हैं, जिसमें 85 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस दौरान ग्रेस हैरिस ने 211 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टीम को कप्तान स्मृति मंधाना से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में नदीन डी क्लर्क ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और वह टीम की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। नंदनी शर्मा सीजन की टॉप बॉलर दिल्ली कैपिटल्स की पेसर नंदनी शर्मा इस सीजन विमेंस प्रीमियर लीग की टॉप विकेट टेकर बनी हुई हैं। उन्होंने एक हैट्रिक सहित अब तक 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 33 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विकेटकीपर और ओपनर लिजेल ली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 163 रन बनाए हैं, जिसमें 86 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। पिच रिपोर्ट नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। नई गेंद से यहां अच्छा बाउंस और कैरी देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती, जबकि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ प्रभाव डाल सकते हैं। नाइट मैचों में ओस मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड रन बनाना और आसान बना देती है। वेदर रिपोर्ट शनिवार को DY पाटिल स्टेडियम में तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। MI Vs UPW टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: जी कमालिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, अमलिया कर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता और त्रिवेणी वसिष्ठ। यूपी वारियर्ज: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे और क्रांति गौड़। RCB Vs DC टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मांधना (कप्तान), डी हेमलता, गौतमी नायक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नदीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटील, लिंसी स्मिथ और लॉरेन बेल। दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेलली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मरीजन कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।
ODI में दुनिया के इन बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा दोहरे शतक, बल्ले से मचाई भयंकर तबाही
वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में ऐसे बड़े-बड़े अजूबे हुए हैं, जो क्रिकेट फैंस के होश उड़ाकर रख देंगे. वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में कुल 300 गेंदें होती हैं, ऐसे में एक बल्लेबाज का दोहरा शतक बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 10 बल्लेबाजों ने ही दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा किया है. इनमें से एक बल्लेबाज तो ODI क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक ठोक चुका है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे 4 रन बनाने के साथ यूथ वनडे में इंडिया के टॉप स्कोरर की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच बुलावायो में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में USA पर 6 विकेट की जीत हासिल की थी। 2 दिन पहले 15 जनवरी को खेले गए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 2 रन ही बना सके थे। मैच डिटेल... कोहली के रिकॉर्ड से 3 रन दूर वैभव यूथ वनडे में भारत के टॉप स्कोरर की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी 8वें नंबर पर हैं। उनके नाम 19 मैचों में 975 रन हैं। वे विराट कोहली से 3 रन पीछे हैं। विराट ने 28 मैचों में 978 रन बनाए हैं। भारत ने 70% से ज्यादा मैच जीते प्रीवियस रिकॉर्ड में भारतीय टीम बेहतर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 70% से ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, इनमें से 5 भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि, 2 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। अभिज्ञान भारत के टॉप स्कोरर, हेनिल को 5 विकेट इस टूर्नामेंट में भारत ने एक मैच ही खेला है। इस मैच में अभिज्ञान कुंदू ने 42 रन बनाए थे। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। बांग्लादेश पहला मैच खेलेगा बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्डकप अपना पहला मैच खेल रही है। ऐसे में टीम पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम के पास जावेद अबरार, कलाम सिद्दिकी जैसे बल्लेबाज है। वहीं, बॉलिंग लाइन में इकबाल हुसैन और शाहरीर अहमद जैसे नाम हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, रिफत बेग, कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अब्दुल्ला, शेख परवेज जिबोन, फरीद हसन फैसल, समिउन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन। कहां देख सकते हैं मैच? भारत और बांग्लादेश मैच को स्टार स्पोर्ट्स में टेलीकॉस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, आप दैनिक भास्कर एप पर मैच की कवरेज पढ़ सकते हैं। --------------------------------------------------- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- 'हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।' पढ़ें पूरी खबर
जडेजा ने खेली 165 रन धांसू पारी.. फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, 18 जनवरी को रोमांच का डबल डोज
18 जनवरी को फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो की जंग के लिए समय निकालकर बैठे होंगे. लेकिन इस दिन रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है. एक तरफ ये निर्णायक मुकाबला होगा तो दूसरी तरफ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जो सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जाएगा.
बिग बैश लीग में शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंटरनेशनल बेज्जती झेलनी पड़ी। वे सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ के साथ ओपनिंग कर रहे थे। बाबर की स्लो बैटिंग देखकर कप्तान स्मिथ ने 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिंगल लेने से इंकार कर दिया। अगली बॉल पर बाबर बोल्ड हो गए। वे महज 3 रन से फिफ्टी चूक गए। इससे नाराज बाबर ने मैदान से बाहर जाते हुए बाउंड्री लाइन पर बैट पटक दिया। इस मुकाबले को सिडनी सिक्सर्स ने 5 विकेट से जीता। स्टीव स्मिथ ने 42 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जबकि बाबर ने 38 बॉल पर 47 रन बनाए। सिंगल लेना चाहते थे बाबर, स्मिथ ने बनाया कियासिडनी थंडर की ओर से 11वां ओवर क्रिस ग्रीन ने फेंका। ओवर की आखिरी गेंद का सामना बाबर आजम ने किया। उन्होंने लॉन्ग ऑन में शॉर्ट खेला। यहां दोनों बैटर्स के पास एक रन लेने का मौका था। लेकिन, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान स्टीव ने मना कर दिया। स्टीव ने 12वें ओवर में रियान हेडले की बॉल पर लगातार 4 छक्के और एक चौके के सहारे 32 रन बना डाले। अगली बार जब बाबर आजम 13वें ओवर की पहली बॉल पर स्ट्राइक पर आए। तो उन्हें नाथन मैकएंट्रू ने बोल्ड कर दिया। इस तरह बाबर 3 रन से फिफ्टी चूक गए। 4 दिन पहले रिटायर्ड आउट हुए रिजवानपाकिस्तान के बैटर की इंटरनेशनल बेज्जती का पहला मामला नहीं है। 12 जनवरी को मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड पर स्लो बैटिंग के कारण मैदान से वापस बुला लिया था। तब रिजवान BBL में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले विदेशी प्लेयर भी बने। हालांकि, उनकी टीम सिडनी थंडर के खिलाफ 4 विकेट से हार गई थी। पूरी खबर
VIDEO: स्मिथ से सरेआम बेइज्जत और फिर दे मारा बल्ला.. बाबर की तिलमिलाहट वायरल, देखें वीडियो
पाकिस्तान के नामी बल्लेबाज बाबर आजम की खिल्ली दुनियाभर में उड़ती दिखी. पाकिस्तान क्रिकेट में बाबर का नाम गुमनाम हो चुका है और अब बीबीएल में भी गजब बेइज्जती झेलनी पड़ी. स्टीव स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक नहीं दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अब बाबर की तिलमिलाहट का वीडियो भी सामने आ चुका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने प्लेइंग-XI चुनने पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने दो वनडे मैच से बेंच पर बैठे अर्शदीप सिंह के लिए आवाज उठाई है और साथ ही उनकी खूबी भी गिना दी.
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की 25 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। BCCI ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू हो रही 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया है। 31 साल के अय्यर चोटिल तिलक वर्मा की जगह लेंगे। पिछले हफ्ते विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अलावा रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है। बिश्नोई वाशिंगटन सुंदर की जगह खेलेंगे। अय्यर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया से टी-20 मैच खेला थाश्रेयस अय्यर ने पिछला टी-20 मैच दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने 37 बॉल पर 53 रनों की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था। अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 51 मैच खेले हैं। इन मैचों में अय्यर ने 8 अर्धशतकों के सहारे 1104 रन बनाए हैं। सुंदर की जगह बिश्नोई को मौका वाशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान पसली में चोट लग गई थी। तब BCCI ने बयान जारी करके बताया था कि सुंदर को बाईं ओर की निचली पसली में दर्द होने लगा था। इसके बाद उन्हें आगे की जांच (स्कैन) के लिए भेजा गया है। BCCI की मेडिकल टीम विशेषज्ञों से सलाह लेगी। 26 साल के सुंदर ने पहले वनडे में गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 27 रन दिए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान उन्हें पसलियों में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए और फील्डिंग के लिए वापस नहीं लौटे। हालांकि, चोट के बावजूद वे बल्लेबाजी करने आए थे।
Team India T20I Squad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत में लगभग 24 घंटे का समय बाकी है. इसके बाद 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा. सीरीज के 5 दिन पहले बीसीसीआई ने टीम में दो बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है.
जडेजा के शतक से जीता सौराष्ट्र:चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में, पंजाब को 9 विकेट से हराया
सौराष्ट्र ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 9 विकेट से हराया। हरविक देसाई की कप्तानी वाली टीम ने 292 रनों का टारगेट 39.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से विश्वराज जडेजा ने 127 बॉल पर नाबाद 165 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 52 और कप्तान हरविक देसाई ने 64 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र का सामना पिछले साल की रनरअप विदर्भ की टीम से होगा। यह मैच 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा। रन चेज में ओपनर्स ने 172 रन की साझेदारी की292 रन का टारगेट चेज करने उतरी सौराष्ट्र ने मजबूत शुरुआत की। कप्तान हरविक देसाई और विश्वराज जडेजा की जोड़ी ने 138 बॉल पर 172 रनों की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को गुरनूर बरार ने तोड़ा। उन्होंने हरविक को नमन धीर के हाथों कैच कराया। विश्वराज जडेजा ने तीसरा शतक लगायासौराष्ट्र के ओपनर विश्वराज जडेजा ने इस सीजन में तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 112 और दिल्ली के खिलाफ 115 रनों की पारियां खेली थीं। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 9 मैचों में 532 रन हैं। अनमोलप्रीत सिंह का शतक, प्रभसिमरन की फिफ्टीटॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 60 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां हरनूर सिंह 33 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। टीम की ओर से कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 87 रन बनाए। कप्तान प्रभसिमरन के अलावा, अनमोलप्रीत सिंह ने 100 रन बनाए। हरनूर ने 33 और रमनदीप सिंह ने 42 रन बनाए। लेफ्टी पेसर चेतन सकरिया ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा, अंकुर और चिराग ने 2-2 विकेट झटके।
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नौवें मैच में गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने हुईं. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उसने इस मैच में 25 साल की बल्लेबाज शिवानी सिंह को मौका दिया.
Babar Azam Steve Smith:बिग बैश लीग (BBL) के 37वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने शुक्रवार (16 जनवरी) को चीर प्रतिद्वंद्वी सिडनी थंडर को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 9 मैचों में 11 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई. वह नॉकआउट राउंड में पहुंचने की रेस में अभी भी कायम है.
तीसरे मुकाबले से पहले राहुल पहुंचे महाकाल के दरबार, उज्जैन के राजा से मांगा आशीर्वाद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी रविवार को खेला जाना है. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.इंदौर पहुंचने से पहले केएल राहुल ने उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी टीम का बड़ा फैसला, 100 मैच खेलने वाले दिग्गज की सरप्राइज एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है, जिसके लिए सभी टीमें तेजी से तैयारियों में जुटी हैं. भारत की पड़ोसी टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम के कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए इस टीम में एक दिग्गज की एंट्री करवा दी है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- 'हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।' शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाली इस बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ मोहम्मद यूनुस सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 13 जनवरी को BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने वीडियो कॉल में नाराजगी जाहिर करते हुए बातचीत को लगभग बंद कर दिया था। अब ICC ने एक बार फिर बांग्लादेश बोर्ड से संपर्क किया। BCB ने कहा था- हम अपना फैसला नहीं बदलेंगे BCB ने मीडिया रिलीज में कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमने अपनी मांग दोहराई है। ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है। उसने हमसे भारत में न खेलने के फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। हमने अपना फैसला नहीं बदला है। प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। हम समाधान निकालने के लिए ICC से बातचीत जारी रखेंगे। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवादबांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैचटी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया ने हाल के दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज की. मॉडर्न क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट के सरताज स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में 1 शतक और 1 फिफ्टी के दम पर 286 रन ठोके थे. अब एशेज खत्म होते ही उन्होंने खुद को टेस्ट से टी20 में धमाकेदार अंदाज में स्विच किया. स्मिथ ने बिग बैश लीग में अपने धुआंधार शतक से तबाही मचा डाली है.
साल 2025 में टीम इंडिया ने सबसे बड़ा खिताब चैंपियंस ट्रॉफी जीता, जो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में आया, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी भारतीय फैन ने कल्पना भी नहीं की होगी.इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं. जिन्होंने 22 गज की इस पट्टी पर अपने बल्ले के दम दिखाते हुए ऐसी-ऐसी पारियां खेली हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.वॉर्नर ने कुछ दिनों पहले ही BBL में शतक ठोका था. इस बीच उन्होंने 1 और शतक जड़ते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने की पेशकश की है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है, जिसे RCB खुद उठाएगी। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, इन कैमरों के जरिए दर्शकों की आवाजाही पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर रियल टाइम मॉनिटरिंग से अवैध प्रवेश पर रोक लगेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव होगी। फ्रेंचाइजी का मानना है कि इससे मैच के दौरान फैंस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। अवैध एंट्री रोकेगा RCB के मुताबिक, प्रस्तावित AI कैमरा सिस्टम वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डाटा के जरिए काम करेगा। यह सिस्टम किसी भी तरह की अवैध एंट्री, घुसपैठ या संभावित सुरक्षा खतरे को पहले ही पहचान लेगा, जिससे समय रहते जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी। इस पहल के लिए RCB ने टेक्नोलॉजी कंपनी स्टैक्यू के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी ऑटोमेशन और डाटा आधारित तकनीकों के जरिए पहले भी सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने का काम कर चुकी है। रायपुर या पुणे में हो सकते हैं मैच अगर IPL 2026 के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मैच रायपुर या पुणे में कराने पर भी विचार कर रही है। नियमों के मुताबिक IPL शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले फ्रेंचाइजी को अपने होम वेन्यू की जानकारी देनी होती है। IPL 2026 के मार्च के आखिर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले फरवरी से मार्च के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, लेकिन जरूरी NOC नहीं मिलने के कारण एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को इस टूर्नामेंट का भी कोई मुकाबला नहीं मिल पाया है। इससे पहले भी BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।
इन दिनों टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल रही है. कल भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम हुआ है. आज हम आपको बताएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप और टी20 विश्व कप जीतने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में. आखिरी नाम सुन आपके होश उड़ जाएंंगे.
इस क्रिकेटर को फॉर्म के चलते कभी नहीं किया गया टीम इंडिया से ड्रॉप, भारत को जिता चुका दो वर्ल्ड कप
भारत का एक महान क्रिकेटर ऐसा है, जिसे डेब्यू करने से लेकर रिटायर होने तक कभी भी फॉर्म के कारण टीम इंडिया से ड्रॉप नहीं किया गया. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर क्रिकेट फैन के दिलों में ये क्रिकेटर राज करता है. जब ये क्रिकेटर मैदान पर उतरता था तो फैंस की भीड़ उसका प्रदर्शन देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ पड़ती थी. आइए एक नजर डालते हैं उस क्रिकेटर पर.
क्रिकेट जगत में छाया हुआ नाम विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में आए हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह मैच नहीं बल्कि कुछ और है. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर महाराष्ट्र की खूबसूरत जगहों में से एक अलिबाग में प्लॉट खरीदा है.मुंबई के पास बसी ये जगह शहर से दूर शांत वातावरण के लिए मशहूर है अब कपल इसे शानदार जगह को अपना सेकेंड होम बनाने को तैयार हैं.
भारत-बांग्लादेश बवाल: अब बांग्लादेश का दौरा करेगी ICC, भारत में नहीं खेलने की जिद पर अड़ा BCB
T20 World Cup 2026: BCCI ने हाल ही में IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था. इस घटना के बाद बांग्लादेश ने ICC से अपने T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से बाहर कराने के लिए कहा था. अब एक नए डेवपलमेंट के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक डेलीगेशन जल्द ही बांग्लादेश का दौरा कर सकता है.
ICC ने इस सप्ताह जारी की गई रैंकिंग में एक गलती कर दी थी, जिसे अब काउंसिल ने सुधार लिया है। 14 जनवरी को जारी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर-1 बल्लेबाज बने थे, लेकिन ICC ने गलती से उनके नंबर-1 रहने के कुल दिन कम बताए थे। बाद में ICC ने स्पष्ट किया कि विराट वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। तीसरे नंबर पर हैं कोहली14 जनवरी को ICC ने विराट कोहली से जुड़ा एक डाटा सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो बाद में गलत साबित हुआ। गलती सामने आने के बाद ICC ने उस कॉपी को सुधार दिया। पहले ICC ने बताया था कि विराट कोहली कुल 825 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर रहे हैं, जिसके आधार पर वे इस सूची में दुनिया में 10वें स्थान पर थे। हालांकि, आंकड़ों में सुधार के बाद ICC ने स्पष्ट किया कि विराट कुल 1,547 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। इस सही आंकड़े के साथ विराट अब इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) हैं। सुधार से पहले सुधार के बाद विराट वनडे में 11वीं बार नंबर-1विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली थी, इसका उन्हें सीधा फायदा मिला। उनके अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। विराट जुलाई 2021 के बाद पहली बार और ओवरऑल अपने करियर में 11वीं बार नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हैं। पिछले हफ्ते वे नंबर-2 पर थे। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। ICC रैंकिंग में 3 बड़ी गलतियां, दो बार भारत नंबर-1 बना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग में पहले भी गलतियां हो चुकी हैं। 2 मामलों में तो टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर-1 टीम बता दिया गया था। बाद में गलती सुधार किया गया...
6 साल पहले ठोकी थी आखिरी फिफ्टी…लगातार फ्लॉप शो के बाद भी मिली जगह, अब लटकी ODI करियर पर तलवार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. रविवार 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाना वाला मुकाबला डिसाइडर होगा. मैच को जीतने वाला सीरीज को फतह करेगा.दरअसल, हम बात कर रहे जडेजा के द्वारा बनाए गए 1 अजीबोगरीब रिकॉर्ड के बारे में…
तीसरे वनडे में ऐसी होगी भारत की Playing XI! इन दो प्लेयर्स को कुर्बान कर सकते हैं कप्तान गिल
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत को अगर इस ODI सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में इंदौर के मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेला गया पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीता था.
T20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान को जोरदार झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोट के चलते बाहर
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत होने में अब तकरीबन 3 हफ्तों का समय रह गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं.मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. एचएस प्रणॉय और लोह कीन यू के बीच इंडिया ओपन का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच दो बार पक्षियों की बीट गिरने की वजह से रोकना पड़ा. यह प्री-क्वार्टर फाइनल मैच नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा था.
गुरुवार को खिलाड़ियों का गुस्सा खुलकर सामने आ गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि जब तक नजमुल इस्लाम को हटाया नहीं जाएगा, वे खेल शुरू नहीं करेंगे। यह बीपीएल के इतिहास में दुर्लभ घटनाओं में से एक मानी जा रही है।
नीतीश कुमार रेड्डी पर उठे सवाल: बल्ले और गेंद से प्रभावित नहीं कर सके, आंकड़े दे रहे गवाही
नीतीश कुमार रेड्डी को अब तक तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन इन तीनों मैचों में उनका योगदान बेहद सीमित रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने कुल 7.1 ओवर फेंके हैं और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली की वनडे रैंकिंग को लेकर बड़ा सुधार किया है. ICC ने मेन्स ODI बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 बैट्समैन के तौर पर विराट कोहली के बिताए गए दिनों की संख्या को ठीक किया है, क्योंकि पहले के ऑफिशियल आंकड़ों से ऑल-टाइम लिस्ट में उनकी जगह को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया था.
चीनी यू23 राष्ट्रीय फुटबाल टीम पहली बार एशियाई कप के नॉकआउट दौर में दाखिल
सउदी अरब की राजधानी रियाद में यू23 पुरुष फुटबाल एशियाई कप के डी ग्रुप के अंतिम दौर के मैच खेले गए।
वॉशिंगटन सुंदर का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल? रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं और अगले महीने शुरू होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका खेलना तय नहीं है. वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान साइड स्ट्रेन हो गया था.
तीसरे वनडे में इस खूंखार क्रिकेटर को मौका देना जरूरी, नहीं तो हाथ से निकल जाएगी सीरीज!
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार 18 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेला गया पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीता था. वहीं, राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया.
असंभव: सचिन के 100 शतकों से भी ज्यादा कठिन है इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना
क्रिकेट की दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1347 विकेट झटके हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन जैसा ही है.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का नौवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जाएंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। बेंगलुरु 2 मैच में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुईं हैं। वहीं गुजरात ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। टीम को 2 जीत और एक हार का सामना करना पड़ा हैं। टीम 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमें बराबरी पर WPL में दोनों टीमों के बीच मुकाबला अब तक पूरी तरह बराबरी का रहा है। गुजरात और बेंगलुरु के बीच 6 मैच हुए हैं। 3 RCB ने तो इतने ही GG ने जीते हैं। हैरिस टॉप बैटर RCB इस सीजन सबसे मजबूत टीम के रूप में उभरी है। स्टार ऑल-राउंडर एलिस पेरी की गैरमौजूदगी के बावजूद स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने लगातार दो बड़े मुकाबले जीते हैं। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 143 रन का लक्ष्य सिर्फ 12.1 ओवर में हासिल कर RCB ने अपना नेट रन रेट +1.964 तक पहुंचा दिया है। ग्रेस हैरिस ने फिनिशर की भूमिका में खुद को साबित किया है, वे टीम की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 2 मैच में 110 रन बनाए हैं। इसमें 85 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा हैं। गेंदबाजी में लॉरेन बेल और नदीन डी क्लर्क ने टीम को संतुलन दिया है। क्लर्क ने इस सीजन 2 मैच में 6 विकेट निकाले हैं। उनका बेस्ट 26 रन देकर 4 विकेट रहा हैं। डिवाइन बेस्ट ऑलराउंडर गुजरात जायंट्स इस सीजन पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने 2026 की शुरुआत लगातार दो 200+ स्कोर से की। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हाल ही में हार झेलनी पड़ी, लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर की आक्रामक रणनीति ने टीम को लीग की सबसे तेज रन बनाने वाली यूनिट बना दिया है। चोटों के चलते यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर हैं, जबकि अनुष्का शर्मा भी फिटनेस कारणों से नहीं खेल रही हैं। इसके बावजूद जॉर्जिया वेयरहम और इस सीजन GG में शामिल हुईं सोफी डिवाइन मिडिल ऑर्डर को मजबूती देती हैं। डिवाइन टीम की टॉप बैटर और टॉप विकेट टेकर दोनों हैं। उन्होंने 141 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं। पिच रिपोर्टनवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है। नई गेंद से यहां अच्छा बाउंस और कैरी देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल पाते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती, जबकि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ प्रभाव डाल सकते हैं। नाइट मैचों में ओस मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड रन बनाना और आसान बना देती है। वेदर रिपोर्टशुक्रवार को DY पाटिल स्टेडियम में तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XIरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल। गुजरात जायंट्स (GG): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, एश्ले गार्डनर (कप्तान), आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।
विदर्भ की शान बने अमन... फाइनल में दिलाई धांसू एंट्री, दमदार शतक से उड़ाए कर्नाटक के परखच्चे
विदर्भ ने कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के सेमीफाइनल-1 में 6 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है. अब यह टीम सौराष्ट्र-पंजाब के बीच सेमीफाइनल-2 की विजेता से भिड़ेगी. यह मैच 16 जनवरी को खेला जाना है, जिसके बाद फाइनल 18 जनवरी को आयोजित होगा. विदर्भ की शान एक बार फिर अमन मोखाड़े रहे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने यूएसए पर जीत के साथ आगाज किया है. इस मुकाबले में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर थीं और दोनों ही फ्लॉप हो गए. लेकिन विस्फोटक वैभव ने मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
एक दौर था जब क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का नाम हुआ करता था. फिर कपिल देव ने टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाया. उसके बाद 90 के दशक में टीम इंडिया में एंट्री हुई 16 साल के ऐसे खिलाड़ी जो कि आगे चलकर क्रिकेट का भगवान बना.कोहली ने अपने करियर में अभी तक ओवरऑल 84 शतक जमा दिए हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे विराट अब सचिन के इस महारिकॉर्ड से कितना पीछे हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए कितने पारियों में ऐसा करना होगा…
MI-W vs UPW-W: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में यूपी वॉरियर्ज ने जीत का खाता खोल दिया है. जीत की नायक वो खिलाड़ी रही जिसपर कोच अभिषेक नायर को भरोसा ही नहीं था. ये कोई और नहीं बल्कि हरलीन देओल थीं जिन्हें पिछले मैच में धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की वजह से कोच अभिषेक नायर ने रिटायर हर्ट कर दिया था.
IPL में खेलने को तरसा... BBL में बुरी तरह गरजा 2 करोड़ी, KKR को कौड़ियों के भाव मिला बड़ा बाजीगर
आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कई शानदार प्लेयर्स को अपने खेमें में बेहद सस्ते में शामिल किया. इसमें से एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज है जो कई सालों से आईपीएल खेलने को तरसा. लेकिन अब 2026 सीजन से पहले बिग बैश लीग में बल्ले से हाहाकार मचा दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकों का किंग कौन? यहां देखें टॉप-5 दिग्गजों की पूरी लिस्ट
क्रिकेट जगत में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं.सबसे ज्यादा शतक जड़ने का महारिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम पर काबिज है.बहरहाल, आज हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी के बारे में.
7 फरवरी से भारत और श्रीलंका के मेजबानी में टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है. इस बार पहली बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.साथ ही ये पहला मौका जब 8 एशिया की टीमें खेल रही हैं.आज हम चर्चा करने वाले हैं पिछले 5 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप 5 स्कोरर के बारे में. लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है.
विदर्भ दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं। टीम ने पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को कर्नाटक को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले विदर्भ ने 2024-25 के फाइनल में जगह बनाई थी। बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। 5 बार की चैंपियन टीम 49.4 ओवर में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। कर्नाटक से दर्शन नालकंडे ने 5 विकेट चटकाए। 281 रन का टारगेट का पीछा कर रही विदर्भ की टीम ने अमन मोखड़े के शतक की बदौलत 46.2 ओवर में 284/4 स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। कर्नाटक से अभिलाष शेट्टी ने 3 विकेट लिए। करुण नायर की फिफ्टी कर्नाटक की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 और इनफॉर्म बैटर देवदत्त पडीक्कल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने पारी को संभाला। उन्होंने 90 बॉल पर 76 रन बनाए। पारी में 8 चौके और एक सिक्स लगाया। करुण ने ध्रुव प्रभाकर (28 रन) के साथ अर्धशतकीय और कृष्णन श्रीजीथ (54 रन) के साथ शतकीय साझेदारी भी की। श्रीजीथ-करुण ने 113 रन जोड़े 74 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कृष्णन श्रीजीथ ने करुण नायर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। श्रीजीथ ने 53 बॉल पर 7 चौके की मदद से 54 रन बनाए। उनके बाद स्पिन ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने 39 बॉल पर 36 और अभिनव मनोहर ने 33 बॉल पर 26 रन बनाकर कर्नाटक को 280 रन तक पहुंचाया। दर्शन के नाम 5 विकेट विदर्भ से दर्शन नालकंडे ने 5 विकेट लिए। उन्होंने करुण नायर, ध्रुव प्रभाकर, श्रेयस गोपाल, अभिनव मनोहर और विद्याधर पाटील को पवेलियन भेजा। दर्शन के अलावा यश ठाकुर ने 2 जबकि यश कदम और नचिकेत भुटे ने एक-एक विकेट लिए। अमन के 138 रन 281 रन का पीछा करने उतरी विदर्भ टीम के ओपनर अथर्व तायडे मात्र 6 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ध्रुव शोरे (47 रन) ने अमन मोखड़े के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 बॉल पर 98 रन जोड़े और कर्नाटक कप प्रेशर में धकेल दिया। शोरे के आउट होने के बाद अमन ने पहले अपनी फिफ्टी पूरी की इसके बाद रविकुमार समर्थ के साथ मिलकर 112 बॉल पर 147 रन जोड़े और कर्नाटक को मैच से बाहर कर दिया। अमन ने 122 बॉल में 12 चौके और 2 सिक्स के सहारे 138 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। समर्थ ने भी फिफ्टी लगाई और 76 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी में 7 चौके लगाए और टीम को जीत दिलाई। विकेटकीपर रोहित बिनकर ने 11 रन बनाए। कप्तान हर्ष दुबे शून्य पर नाबाद लौटे। विदर्भ से अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा 3 और विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिए। दोनों टीमें सेमीफाइनल में कैसे पहुंची कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम को 55 रनों से मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। वहीं विदर्भ की टीम ने दिल्ली की टीम को क्वार्टर फाइनल में 76 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। विदर्भ - अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, यश कदम, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), नचिकेत भुटे, हर्ष दुबे (कप्तान), दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर। कर्नाटक - मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, ध्रुव प्रभाकर, श्रेयस गोपाल, अभिलाष शेट्टी, विजयकुमार विशक, विद्याधर पाटिल, विधाथ कावेरप्पा।
बांग्लादेश क्रिकेट में पड़ी फूट.. टीम के ऑलराउंडर ने उगला जहर, कहा- खिलाड़ियों की मेहनत का पैसा..
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों हलचल देखने को मिल रही है. बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच अनबन जगजाहिर है और टीम के एक खिलाड़ी ने डंके की चोट पर बोर्ड को लताड़ दिया है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंदर से हाल ही में आई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अंडर 19 Wc: ना चला वैभव का बल्ला, आयुष म्हात्रे भी फ्लॉप… पहले मैच में उलटफेर से बाल-बाल बचा भारत
अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत और यूएसए के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है.आयुष महा्त्रे के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए यूएसए टीम को महज 107 रनों पर ढेर कर दिया, जिसमें हेनिल पटेल ने 5 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से अभिज्ञान कुंडू ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभालते हुए टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. इसी के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंंट का पहला मैच अपने नाम कर लिया है.
3 मैच 16 विकेट.. संन्यास की उम्र में अवॉर्ड की झड़ी, खूंखार पेसर को ICC ने भी दिया सम्मान
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क बढ़ती उम्र के साथ और भी घातक होते दिख रहे हैं. 35 साल में आमतौर पर गेंदबाज अपने करियर के अंतिम पढ़ाव पर होते हैं लेकिन स्टार्क अवॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. उन्हें दिसंबर महीने के लिए 'ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड' के लिए सम्मानित किया गया है.
BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है. एक मैच में तमीम इकबाल विवाद पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों के मैदान में उतरने से इनकार किया, जिसके बाद BCB ने तगड़ा एक्शन लिया है. BCB ने डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को बर्खास्त कर खलबली मचा दी.

