डिजिटल समाचार स्रोत

भारतीय विमेंस टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीता:फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया; टूर्नामेंट में सभी मैच जीते

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीत लिया है। फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 35–28 से हराते हुए एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारत ने यह खिताब पहली बार 2012 में ईरान को हराकर जीता था। सोमवार को ढाका में खेले गए फाइनल में भारत शुरुआत से ही मैच पर हावी दिखा। टीम ने वर्ल्ड कप के दोनों सीजन 2012 और 2025 में अब तक खेले अपने सभी 12 मैच जीते हैं। संजू देवी ने पहले ही रेड में बढ़त दिलाईढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में टॉस चीनी ताइपे ने जीता और भारत को पहली रेड का मौका मिला। संजू देवी ने शुरुआत की रेड में ही टीम को बढ़त दिला दी। ताइपे ने बोनस लेकर जवाब दिया, लेकिन पूनम और सोनाली के टैकल्स ने भारत की पकड़ और मजबूत कर दी। संजू ने शुरुआती मिनटों में ही तीन अंकों की एक और दमदार रेड की। ताइपे की येन चियाओ-वेन ने दो अंक लेकर स्कोर 7-7 कर दिया। इसके बाद सुपर टैकल से ताइपे 9–7 से आगे भी हुई। 12वें मिनट में संजू ने 4 पॉइंट्स की रेड की 12वें मिनट में संजू ने चार खिलाड़ियों को आउट कर मैच की तस्वीर बदल दी और भारत 13-12 से आगे हो गया। ताइपे की ह्वांग सु-चिन ने फर्क कम रखने की कोशिश की, लेकिन संजू की दो अंकों की रेड और फिर ऑल आउट ने भारत को 17–14 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक भारत 20–16 से आगे था। दूसरे हाफ में भी भारत का नियंत्रणदूसरे हाफ की शुरुआत ताइपे ने बोनस पॉइंट से की, लेकिन पुष्पा की तीन अंकों की रेड ने भारत की बढ़त फिर बढ़ा दी। ताइपे ने रेड और टैकल से वापसी का प्रयास किया और स्कोर 25-22 तक लाया, लेकिन भारत की संतुलित रेडिंग और मजबूत डिफेंस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। अंत के चार मिनट में ताइपे ने सुपर टैकल कर अंतर 30-26 तक जरूर कम किया, लेकिन भारत ने फिर मैच पर पकड़ मजबूत करते हुए एक और ऑल आउट किया। तय समय के बाद भारत 35-28 से विजेता रहा। चीनी ताइपे के खिलाफ लगातार दूसरी जीत चीनी ताइपे के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। 2023 एशियन गेम्स फाइनल में टीम ने 26-25 से जीत दर्ज की थी। उसी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में दोनों टीमें 34-34 से बराबर भी रही थीं। भारत एक भी मैच नहीं हारा भारतीय टीम टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अपने सभी मुकाबले दमदार तरीके से जीते। 18 नवंबर को भारत ने थाईलैंड को 65-20 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इसके बाद 19 नवंबर को बांग्लादेश को 43-18 से, 20 नवंबर को जर्मनी को 63-22 से और 21 नवंबर को युगांडा को 51-16 से मात दी। सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराया और फाइनल में चीनी ताइपे पर 35-28 की जीत के साथ लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 6:52 pm

Dharmendra Death News: ऐसा लगता है मेरा 10 किलो खून... धर्मेंद्र के निधन से टूटे सचिन तेंदुलकर, ये पोस्ट देख हो जाएंगे भावुक

Dharmendra Death News:महान एक्टर धर्मेंद्रके निधन से सिर्फ बॉलीवुड नहीं क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. 'हीमैन' ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नेधर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि दी है और कहा कि ऐसा लग रहा है जैसेमेरा 10 किलो खून कम हो गया है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 6:44 pm

शहडोल के ‘मिनी ब्राजील’ पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ:विचारपुर में खिलाड़ियों से मिले; बोले- यहां के बच्चे विदेशों में अपनी पहचान बना रहे

शहडोल जिले के विचारपुर, को 'मिनी ब्राजील' के नाम से जाना जाता है। सोमवार को वहां जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब एफसी इंगोलस्टेड के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ पहुंचे। इस दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कोच बीयर्सडॉर्फ ने विचारपुर के युवा खिलाड़ियों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया। अभिभावकों से मुलाकात कर सराहना की कोच बीयर्सडॉर्फ ने 5 से 12 अक्टूबर तक जर्मनी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहीस और सानिया कुंडे के घर का दौरा किया। उन्होंने कहा, एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचना बड़ी उपलब्धि है। विचारपुर के खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। अभिभावकों ने पारंपरिक भारतीय शैली में हाथ जोड़कर जर्मन कोच का स्वागत किया और अपने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर देने के लिए क्लब और कोच का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री की सराहना के बाद मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान विचारपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यहां की फुटबॉल टीम को 'मिनी ब्राजील' कहा। इसके बाद एफसी इंगोलस्टेड क्लब ने 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ियों और कोच को विशेष प्रशिक्षण का अवसर दिया। इस ट्रेनिंग में पांच खिलाड़ी और एक महिला कोच शामिल हैं, जिनमें लक्ष्मी सहीस, सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा और मनीष घसिया हैं। कलेक्टर ने भारतीय परंपरा में स्वागत किया शनिवार को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जर्मनी से आए कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक और मैन्युअल स्केफर का शाल, फूलमाला, गौतम बुद्ध की प्रतिमा और फुटबॉल भेंट करके स्वागत किया। जर्मन टीम ने भी अपनी पारंपरिक शैली में कलेक्टर और वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश कुंडे का अभिवादन किया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद, जिला खेल विभाग के अजय सोंधिया, राजीव श्रीवास्तव, कोच अनिल सिंह, लक्ष्मी सहीस, रहीम खान, नीलेंद्र कुंडे सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 6:43 pm

IPL का अमर रिकॉर्ड, 1 नहीं 3 बार तबाही मचाने वाली सबसे खूंखार टीम, आजतक नहीं कर पाया कोई ऐसा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग में से एक है . इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी शिरकत करते हुए दिख जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट जगत को कई चैंपियन खिलाड़ी दिए हैं.आपको जानकर भरोसा नहीं होगा, लेकिन ये रिकॉर्ड इकलौती आईपीएल फ्रेंचाइजी के नाम काबिज है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 6:34 pm

इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत, कोच देवदत्त ने बीसीसीआई से दिव्यांग क्रिकेटर्स को आर्थिक मदद देने की अपील की

इंडियन डेफ क्रिकेट टीम के कोच देवदत्त ने इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सभी दिव्यांग क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की है

देशबन्धु 24 Nov 2025 6:25 pm

IND vs SA: गुवाहाटी में गजब बेइज्जती! बल्लेबाजों ने कटाई नाक, 59 साल बाद घर पर लगा ऐसा भयंकर दाग

एक समय था जब भारत को घर पर हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन माना जाता था, लेकिन अब आलम ये है कि पिछले एक साल में भारतीय टीम घरेलू जमीन पर 6 में से 4 मुकाबले हार चुकी है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 5:54 pm

महारिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित-विराट...,रचेंगे भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास, जानें पूरा मामला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथो में होगी. विराट और रोहित पास जबरदस्त इतिहास रचने का मौका है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 4:37 pm

मार्करम ने नीतीश का एक हाथ से कैच पकड़ा:ग्रीम स्मिथ की बराबरी की; यानसन ने चौथी बार टेस्ट में 5-विकेट लिए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स    ​​​​​​​

गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया। टीम की बढ़त 314 रन हो गई है। सोमवार को भारत पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुका है। बरसापारा स्टेडियम में ऐडन मार्करम ने नीतीश रेड्डी का एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसी के साथ वे एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। वहीं मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बने। पढ़िए तीसरे दिन के मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स... मार्करम कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ के बराबर पहुंचे ऐडन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग करते हुए एक पारी में 5 कैच लिए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2012 के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 कैच लिए थे। मार्कराम से पहले मार्को यानसन ने 2024 में भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 4 कैच पकड़े थे, जबकि इसी साल डेविड बेडिंघम ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 4 कैच लिए थे। यानसन 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट आर्म पेसरमार्को यानसन 1988 के बाद भारत में टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म पेसर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल जहीर खान और मिचेल जॉनसन ने हासिल की थी। जहीर ने भारत में तीन बार 5 विकेट लिए, जबकि मिचेल जॉनसन ने यह कारनामा 2010 के मोहाली टेस्ट में किया था। काइल वेरिने के टेस्ट में 100 डिसमिसल पूरेसाउथ अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिने ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं। इस तरह वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले टीम के छठे विकेटकीपर बन गए। वेरिने के नाम अब तक 88 कैच और 12 स्टंपिंग दर्ज हैं। इस सूची में सबसे ऊपर मार्क बाउचर हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 553 डिसमिसल किए थे। मोमेंट्स... मार्करम ने नीतीश का शानदार कैच पकड़ाभारत का छठा विकेट 119 रन पर गिरा, जब नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने लेग स्टंप की लाइन पर शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे नीतीश कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। गेंद उनके ग्लव से लगकर हवा में उठी और ऐडन मार्करम ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउटध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हो गए और भारत का चौथा विकेट 36वें ओवर में गिरा। मार्को यानसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंसर डाली। जुरेल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक से लगी ही नहीं। मिड-ऑन पर खड़े केशव महाराज तेजी से पीछे दौड़े, डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। रिव्यू से जडेजा आउट हुए 44वें ओवर में मार्को यानसन ने रवींद्र जडेजा को कैच आउट कर दिया। यानसन ने शॉर्ट लेंथ की बॉल फेंकी। बॉल उनके कंधे से लगी और फिर बैट का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। अफ्रीकी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा की जडेजा आउट हैं। जडेजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 4:16 pm

IND vs SA: भारत को ऑल आउट कर बावुमा ने ये कैसा इशारा किया? अंपायर भी नहीं रोक सके हंसी, जानें पूरा मामला

India vs South Africa 2nd Test:ड्रेसिंग रूम के करीब पहुंचकर बावुमा ने इशारों के जरिए अंपायर को समझाया कि साउथ अफ्रीका बैटिंग करेगी और हम दूसरी पारी में लाइट (हल्के) रोलर का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, ये समझाने के लिए कभी वो बैठ गए तो कभी हाथ से गजब इशारा किया. उनका मजेदार रिएक्शन देखकर ऑन फील्ड अंपायर भी अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सकें.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 3:52 pm

बाप बेटे जैसा था रिश्ता..., इस भारतीय खिलाड़ी को धर्मेंद्र ने दिया था सबसे बड़ा दर्जा, जानें पूरी कहानी

बॉलीवुड के ही-मैन ने 89 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा में कह चुके हैं. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया था, लेकिन आद यानी 24 नवंबर 2025 को उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.धर्मेंद्र एक भारतीय खिलाड़ी को अपने बेटे की तरह चाहते थे.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 3:36 pm

'कुछ हालात ऐसे होते हैं', गुहावाटी में फंसी टीम इंडिया...आग की तरह फैला करुण नायर का ये Cryptic Post

karun nair cryptic post Viral: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुहावाटी में दूसरा टेस्ट चल रहा है. तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की हालत खराब दिख रही है. मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया है. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी का रहस्यमयी पोस्ट वायरल हुआ है, जिसका फैंस अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 3:06 pm

पैट कमिंस ब्रिस्बेन में पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दे दिया अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को लगता है कि कमिंस का रिहैबिलिटेशन पूरा होने वाला है. हालांकि, कोच ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ब्रिस्बेन में दूसरे एशेज टेस्ट में कमिंस के खेलने पर आखिरी फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा. पैट कमिंस सोमवार के बजाय मंगलवार को अपना बॉलिंग सेशन करेंगे.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 2:57 pm

फाजिल्का की माहित संधू ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया:जापान के टोक्यो डेफलंपिक्स में 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मैडल

पंजाब के फाजिल्का के गांव ढीप्पांवाली की रहने वाली माहित संधू ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स में 50 मीटर राइफल में माहित ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिससे न सिर्फ उसके परिवार बल्कि उसके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार के मुताबिक उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उनकी बेटी ने आज उनके परिवार या फिर इलाके का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। टोक्यो में हुए समर डेफलिम्पिक्स खेलों में फाजिल्का जिले के गांव ढीप्पांवाली की माहित संधू ने 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया है। बता दें कि माहित संधू, पुत्री पवीत सिंह संधू ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इन खेलों में अपना चौथा मेडल हासिल किया है। बता दें कि माहित ने फाइनल में कुल 456 अंक हासिल किए हैं। उसने दक्षिण कोरिया की डेन जियुंग और हंगरी की मीरा सुसान को पछाड़ दिया। माहित ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। माहित ने 585 अंक हासिल कर अपना ही 576 अंकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। माहित के रिकॉर्ड बनाने के बाद उसके परिवार में खुशी की लहर है। उन्हें गर्व है कि आज उनकी लड़की ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। परिवार के मुताबिक उनकी लड़की ने न सिर्फ परिवार, इलाके का बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 2:52 pm

नए इतिहास की इबारत लिखने जा रहे मिचेल स्टार्क, तोड़ देंगे वसीम अकरम का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक नए इतिहास की इबारत लिखने जा रहे हैं. मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क 3 विकेट लेते ही एक महान वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 2:18 pm

पूरे करियर में लगाए सिर्फ 6 छक्के, फिर भी जड़ दिए 12 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक, क्रिकेट इतिहास के इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव!

Sir Don Bradman Cricket Record: क्रिकेट में शतक तो कई बनते हैं, लेकिन 'दोहरे शतक' लगाने में सर डॉन ब्रैडमैन का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 12 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सबसे मजे की बात यह है कि इतने रन बनाने के बावजूद उन्होंने पूरे करियर में सिर्फ 6 छक्के ही लगाए.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 1:36 pm

मोहम्मद शमी की कौन-सी चूक भारी पड़ी, चयनकर्ताओं ने फिर किया अनदेखा, आखिर क्या थी ‘गलती’?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. इस टीम में कई तरह के फेर बदल देखने को मिले.आज बात कर रहे हैं एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के बारे में. जिसने टीम इंडिया के लिए जरूरत पड़ने पर बेहद ही शानदार प्रदर्शन किए, लेकिन उस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से लगातार इग्नोर किया जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 12:54 pm

अपने ही देश में टीम इंडिया का बुरा हाल, टेस्ट में फिसड्डी साबित हो रहे टी20 के सितारे, भारत को विराट और अश्विन की जरूरत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर्स फ्लॉप साबित हो रहे हैं. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम को उनकी कमी खल रही है. टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में टेस्ट के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली जैसा मजबूत बल्लेबाज नहीं है, जो उसे हर मुश्किल हालात से निकालने का काम करे. वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय टेस्ट टीम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस कर रही है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 12:48 pm

पिता के बाद अब मंधाना के होने वाले पति भी पहुंचे हॉस्पिटल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रविवार को अपनी शादी की रस्में टालनी पड़ीं, क्योंकि उनके पिता में हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखे. लक्षण दिखने के तुरंत बाद शादी के वेन्यू पर एम्बुलेंस भेजी गई और स्मृति मंधाना के पिता को जल्द ही एक लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 10:51 am

स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया से हटाए शादी के वीडियो-फोटो:पलाश स्वस्थ होकर होटल पहुंचे; स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने पर टली है शादी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की रस्मों के वीडियो-फोटो हटा दिए हैं। उधर, तबीयत खराब होने के कारण पलाश को भी अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, उन्हें उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई है। वहीं, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत में अब सुधार है, उन्हें आज अस्पताल से रिलीव किया जा सकता है। दरअसल, स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मेहमान आ गए थे, इसी बीच रविवार सुबह नाश्ते के समय उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। पहले तो यह छोटी प्रॉब्लम लगी, लेकिन कुछ ही मिनटों में सिचुएशन सीरियस हो गई और उन्हें सांगली के एक अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। इसके चलते शादी टाल दी गई। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा के मुताबिक, जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी। पलाश को हुआ था वायरल इन्फेक्शनस्मृति के मंगेतर पलाश मुछाल को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने की वजह से रविवार शाम को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, मामला सीरियस नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वे वापस होटल पहुंच चुके हैं। स्मृति मंधाना के फैमिली डॉ. नमन शाह ने कहा- एक मेडिकल टीम उनके पिता की हेल्थ कंडीशन पर नजर रख रही है। अगर मिस्टर मंधाना की हालत में जरूरी सुधार होता है, तो उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है। शादी की घोषणा एक वीडियो के जरिए की थीस्मृति ने फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के गाने 'समझो हो ही गया' पर आधारित एक मजेदार रील पोस्ट करके शादी की जानकारी दी थी। इस वीडियो में उनके साथ क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आई थीं। हालांकि, अब यह वीडियो उनके अकाउंट पर नहीं दिख रहा है। उन्होंने इसे डिलीट किया या छिपा दिया, यह अभी साफ नहीं है। पलाश का रोमांटिक प्रपोजलपलाश मुछाल ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को खास अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने इस पल का वीडियो 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो अभी भी उनके अकाउंट पर दिख रहा है। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 10:48 am

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित:केन विलियम्सन की टेस्ट टीम में वापसी, टिकनर को भी 2 साल बाद मौका

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। केन विलियम्सन को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। टिकनर की 2 साल बाद वापसीवहीं तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कीवी टीम ने तेज गेंदबाज जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी और नाथन स्मिथ को शामिल किया है। डफी और फॉल्क्स ने जिम्बाब्वे दौरे पर अहम योगदान दिया था। फॉल्क्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी से उबर गए हैं। उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। जेमीसन, फिलिप्स को टीम में जगह नहींतेज गेंदबाज काइल जेमीसन को हालांकि पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है। वे अपनी पीठ की चोट से उबरने के बाद धीरे-धीरे रेड-बॉल क्रिकेट में लौट रहे हैं, इसलिए प्रबंधन ने उन्हें अभी आराम दिया है ताकि उनकी वर्कलोड बढ़ाने में जल्दबाजी न हो। कोच विलियम्सन की वापसी पर खुशन्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने विलियम्सन की वापसी पर खुश है, उन्होंने कहा किकेन की मैदान पर क्षमता खुद ब खुद बोलती है और टेस्ट टीम में उनकी स्किल्स और नेतृत्व का होना बहुत अच्छा होगा। उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए कुछ समय मिला है, और मुझे पता है कि वह पहले टेस्ट से पहले प्लंकेट शील्ड (न्यूजीलैंड की घरेलू चार दिवसीय प्रतियोगिता) के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहरतेज गेंदबाज मैट फिशर (शिन), विल ओ'रूर्क (पीठ) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। WTC की नई साइकिल की शुरुआतवेस्टइंडीज सीरीज न्यूजीलैंड के लिए 2025–27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली सीरीज होगी। न्यूजीलैंड की टीमटॉम लाथम (कप्तान) टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल,डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियम्सन, विल यंग __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर बाबर टी-20 फिफ्टी में नंबर-1 कोहली की बराबरी की:पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में 69 रनों से हराया; उस्मान की हैट्रिक रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पूरी टीम

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 10:24 am

त्रिकोणीय टी20 सीरीज: बाबर आजम का अर्धशतक, जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है

देशबन्धु 24 Nov 2025 10:06 am

33 शतक 37 फिफ्टी और 9276 रन..गेंदबाजों के होश उड़ाने लौटा ये दिग्गज... टेस्ट में दिखाएगा जलवा

Kane Williamson Return to New Zealand Test Squad: अब गेंदबाजों की खैर नहीं...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्यों कई महीनों के बाद एक दिग्गज की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. वो दिसंबर महीने में एक्शन में दिखेगा. ये वही दिग्गज है, जिसने टेस्ट में 105 मैच खेलकर 33 शतक, 37 फिफ्टी के दम पर कुल 9276 रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी आसानी से विकेट नहीं खोता और टेस्ट में क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग के लिए मशहूर है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 10:02 am

IND vs SA ODI: Team India को खलेगी इस धुरंधर की कमी, साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटता था, रोहित से भी है खतरनाक

IND vs SA ODI सीरीज की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता यह है कि इस बार उस बल्लेबाज की कमी खलेगी, जिसने हमेशा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. यह खिलाड़ी रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से भी बेहतर औसत रखता है और अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ उसका रिकॉर्ड कमाल का रहा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 9:14 am

गिल नहीं... वनडे में ये खतरनाक बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर! साउथ अफ्रीकी टीम को कर देगा तहस-नहस

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में हुई इंजरी की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 8:36 am

बाबर टी-20 फिफ्टी में नंबर-1 कोहली की बराबरी की:पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में 69 रनों से हराया; उस्मान की हैट्रिक

रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बाबर आजम और साहिबजादा फरहान की 103 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। गेंदबाजी में उस्मान तारिक ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और हैट्रिक के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने। बाबर ने कोहली की बराबरी कीइस मैच में बाबर आजम ने अपना 38वां टी-20 अर्धशतक लगाया और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली। बाबर ने यह उपलब्धि 127 पारियों में हासिल की, जबकि कोहली ने 117 पारियों में 38 फिफ्टी लगाई थीं। विराट कोहली पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। फरहान–बाबर की 103 रन की साझेदारी ने मजबूत नींव रखीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। ओपनर सईम अय्यूब ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद फरहान और बाबर ने पारी को संभाला। पहले 20 गेंदों में फरहान 32 रन बना चुके थे, जबकि बाबर 15 रन पर थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। फरहान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं बाबर ने धीमी शुरुआत के बाद 52 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में फखर जमान ने सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 तक पहुंचाया। बर्ल लड़े, लेकिन जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम 19 ओवर में 126 रन पर ऑल-आउट हो गई।जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने शानदार संघर्ष करते हुए नाबाद 67 रन (49 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) बनाए। इसके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों पर 23 रन जोड़े। टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। तारिक की हैट्रिक ने मैच खत्म कियापाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान युवा तेज गेंदबाज उस्मान तारिक का रहा। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके और कुल 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया, जबकि मोहम्मद नवाज के खाते में 2 विकेट गए। _________________ गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 480 रन से आगे:राहुल और यशस्वी आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे; सेनुरन मुथुसामी ने शतक लगाया भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, भारत ने बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए। टीम से आज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी आगे बढ़ाएंगे। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 7:56 am

T20I में पहली बार बना 350 रन की पार्टनरशिप का असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बल्लेबाजों ने मिलकर लिख दिया नया इतिहास

क्रिकेट अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल है. क्रिकेट के खेल में कभी भी और किसी भी पल कुछ भी ऐसा हो सकता है, जो आपके होश उड़ाकर रख देगा. एक T20 इंटरनेशनल मैच में 350 रन की पार्टनरशिप का ऐसा असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया, जो किसी की भी सोच से बहुत परे होगा.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 7:33 am

महिला दृष्टिबाधित टीम के टी20 विश्व कप जीतने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने दी बधाई

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहली महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया

देशबन्धु 24 Nov 2025 7:30 am

IND vs SA ODI: कप्तानी के मामले में कितने हिट हैं KL Rahul? आंकड़े बयां कर रहे हकीकत, यहां देखिए राहुल का वनडे कप्तानी रिकॉर्ड

KL Rahul captaincy record: केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे. इससे पहले वो टेस्ट, वनडे और टी20 की कमान संभाल चुके हैं. उनके पास आईपीएल में भी कप्तानी का बढ़िया अनुभव है. वनडे में तो उनके आंकड़े जबरदस्त हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Nov 2025 7:30 am

डेढ़ साल में रैकेट थामा, 9 की उम्र में चैंपियन:अल्मोड़ के शटलर लक्ष्य को विरासत में मिली प्रतिभा, खराब फॉर्म के बाद ऑस्ट्रेलिया में की वापसी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्में 24 साल के लक्ष्य सेन रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वह काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन जापान की युशी तनाका को महज 38 मिनटों में हराकर उन्होंने शानदार वापसी कर दिखाई। देश के लिए कई मेडल जीत चुके लक्ष्य के लिए खेल सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह उनके परिवार के सपनों और त्याग का प्रतीक भी रहा। उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन और माता निर्मला सेन ने अपने जीवन में अनेक त्याग किए, ताकि लक्ष्य और उनके भाई चिराग को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और शिक्षा मिल सके। छोटे उम्र से ही लक्ष्य के भीतर खेल के गुण दिखाई देने लगे थे। डेढ़ साल की उम्र में रैकेट थामना, छह साल में बड़े खिलाड़ियों को हराना और नौ साल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतना, यह सभी संकेत थे कि यह युवा खिलाड़ी भविष्य में भारत का नाम रोशन करेगा। लक्ष्य के लिए बैडमिंटन परिवार की विरासत लक्ष्य सेन को बैडमिंटन विरासत में मिला। उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाणित कोच हैं और दादा सी.के. सेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। पिता महानगरों के बड़े अकादमियों में उच्च वेतन वाली नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटों को प्रशिक्षित करने के लिए अल्मोड़ा में ही रहने का फैसला किया। उनकी माता निर्मला सेन बीरशेबा स्कूल में शिक्षिका रहीं और आर्थिक सुविधाएं सीमित होने के बावजूद उन्होंने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को हमेशा प्राथमिकता दी। परिवार का यह त्याग ही लक्ष्य के लिए शक्ति बना और उन्हें बड़े सपने देखने का साहस मिला। बचपन से ही दिखने लगी प्रतिभा लक्ष्य सेन को पिता बचपन में ही बैडमिंटन कोर्ट ले जाते थे। डेढ़ साल की उम्र में उन्होंने पहली बार रैकेट थामा और चार साल की उम्र में उसे बेहद सहजता से चलाने लगे। रोजाना आठ घंटे से अधिक अभ्यास उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। स्कूल के बाद दोबारा प्रशिक्षण होता और घर का हर दिन कोर्ट, अभ्यास और फिटनेस पर केंद्रित रहता। उनकी प्रतिभा इतनी निखर चुकी थी कि छह साल की उम्र में वे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनौती देने लगे थे। नौ साल की उम्र में उन्होंने सिंगापुर अंडर-11 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतकर पहली बार विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। करियर की उड़ान और बड़े खिताब लक्ष्य सेन ने 2010 में बेंगलुरु की प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी जॉइन की, जहां पेशेवर प्रशिक्षण से उनके खेल को नई गति मिली। 2017 में वे जूनियर विश्व नंबर-1 बने और 2019 उनका सबसे सफल वर्ष रहा, जब उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते। 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतकर वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए। पेरिस ओलंपिक 2024 में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे और 2025 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीतकर उन्होंने अपने करियर का एक और अहम पड़ाव हासिल किया। 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसे लक्ष्य ने हासिल किया ऑस्ट्रेलिया ओपन का लक्ष्य...

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 5:30 am

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वैश्विक स्तर के चैंपियन खिलाड़ियों को तैयार करेगा: डॉ. मनसुख मांडविया

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पांचवां एडिशन 24 नवंबर से राजस्थान में शुरू हो रहा है

देशबन्धु 24 Nov 2025 4:40 am

साहिबजादा के इस सिक्स को देख 'पगला' गए पाकिस्तानी फैंस, कर दी कोहली के करिश्माई छक्के से तुलना, VIDEO वायरल

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान के एक सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पाक प्रशंसक ये दावा कर रहे हैं कि ये छक्का... कोहली के उस शॉट से भी बेहतर है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:39 pm

कौन हैं पाकिस्तान के उस्मान तारिक? दूसरे मैच में ही हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, अजीबोगरीब एक्शन देख दुनिया हैरान

Usman Tariq Hattrick:पाकिस्तान केस्पिनरउस्मान तारिक ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में ये स्पेशल कारनामा किया. उस्मान तारिक पाकिस्तान के लिए T20I में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. रावलपिंडी में खेले गए मैच में पाकिस्तान नेजिम्बाब्वे को 69 रनों से हरा दिया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 10:47 pm

IND vs SA: वनडे में शुभमन और अय्यर की जगह कौन खेलेगा? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11!

IND vs SA ODI:साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलानहो गया है.कहते हैं कि किसी एक के नुकसान से दूसरे का फायदा हो सकता है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट इन दो खिलाड़ियों की वनडे करियर को उड़ान दे सकती है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:59 pm

Smriti Mandhana Father Health: स्मृति मंधाना के पिता को आखिर क्या हुआ? टल गई शादी, सामने आया बड़ा अपडेट

What Happens To Smriti Mandhana Father: स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है क्योंकि क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ने के कारण सांगली के सर्वहित अस्पताल ले जाया गया. यह समारोह रविवार, 23 नवंबर को महाराष्ट्र में उनके गृहनगर में होना था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:21 pm

Babar Azam Record: बाबर आजम का आखिरकार पूरा हुआ सपना, T20I में कर ली विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Babar Azam Equals Virat Kohli Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:16 pm

इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार पहुंचे पूर्णिया:टूर्नामेंट के फिनाले में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए, कहा- यहां के बच्चों में आगे बढ़ने की प्रतिभा

इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रविवार को पूर्णिया पहुंचे। वे दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती समारोह में शिरकत करने VVRS परोरा पहुंचे थे। इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार खुद इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे। यहां पहुंचकर उन्होंने शिक्षाविद् को सच्ची श्रद्धांजलि दी। T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि मैं पहली बार पूर्णिया आया हूं। मुझे पूर्णिया और इस ग्राउंड पर आकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पूर्णिया में नहीं बल्कि बाहर ही हूं। यहां का वातावरण और माहौल बहुत अच्छा है। खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी गेंदबाज ने VVRS को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे। जैसे मैं निकला हूं, हर डिस्ट्रिक्ट से हर युवा का सपना होता है खेलने का। यहां के बच्चों में भी आगे बढ़ने की प्रतिभा है। खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। हमेशा ऑप्शन लेकर चलना चाहिए। आज के जमाने में आईपीएल के जैसा मंच भी आ गया है। हर कोई अच्छे से मेहनत करेगा वो आईपीएल तक चला जाएगा। साथ ही बच्चों को मेरी शुभकामनाएं भी हैं। इससे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने वेलकम गीत गाए। विद्या विहार समूह के सचिव राजेश चंद्र मिश्र और उनके भाई ब्रजेश चंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थापक के मूल्यों, शिक्षा-दर्शन और व्यक्तित्व को याद किया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम को मिली जीत फाइनल मैच में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद डीएवी कहलगांव को 19 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। क्रिकेटर मुकेश कुमार ने विजेता टीम को 60 हजार कैश और विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 40 हजार और ट्रॉफी भेंट किया। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, बनभाग और पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरदा इन दोनों टीमों को 15,15 हजार कैद और ट्रॉफी दी गई। सुधांशु शेखर फाइनल के मैन ऑफ द मैच और अनुकूल चंद्र टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ रहे। संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी वहीं VVRS परोरा के संस्थापक दिवगंत रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्यों ने विद्यालय के मुख्य द्वार स्थित स्मारक और स्टेडियम में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसी के साथ दिनभर चलने वाले आयोजन का शुभारंभ हुआ। संस्थापक के जयंती के अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वीवीआईटी प्रांगण में किया गया। जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शाम होते ही रवीबंस नारायण मिश्र स्मृति सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शुरू हो गया है। कोलकाता से आए प्रसिद्ध सूफियात बैंड सूफ़ी और लोकप्रिय संगीत की मोहक प्रस्तुति दे रहे हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नृत्य, नाट्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 8:04 pm

इस खिलाड़ी का क्या कसूर? आखिरी ODI में शतक और ' मैन ऑफ द मैच' जीतकर भी बाहर, गंभीर-अगरकर ने फिर दिया धोखा!

IND vs SA ODI:साउथ अफ्रीका के खिलाफवनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.हैरान करने वाली बात ये है कि टीम में तीन विकेट कीपर को जगह मिली है, लेकिन उस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है जिसने अपने आखिरी ODI में शानदार शतक जड़ा था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 7:40 pm

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, जानिए किस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और गायक पलाश मुच्छल की रविवार को प्रस्तावित शादी टल गई है। मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबियत की वजह से शादी को टाला गया है। इसकी पुष्टि मंधाना के प्रबंधक तुहिन मिश्रा ने की

देशबन्धु 23 Nov 2025 6:46 pm

IND vs SA ODI: टीम इंडिया में 4 सरप्राइज एंट्री से मची खलबली, शमी फिर नजरअंदाज... जानें स्क्वाड की 5 बड़ी बात

India Squad For ODI Series Against South Africa:साउथ अफ्रीका के खिलाफवनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.15 सदस्यीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो शामिल हैं ही, साथ में चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरे को टीम में जगह दी है. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी करेंगे.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:25 pm

अल्मोड़ा के लक्ष्य ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब:जापान के युशी तानाका को हराया, CM धामी ने फोन कर दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 23 नवंबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य ने फाइनल में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया। यह चैंपियनशिप 4,75,000 डॉलर इनामी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लक्ष्य सेन से बात कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से लक्ष्य को सम्मानित करने की घोषणा भी की। 18 से 23 नवंबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा। फाइनल में जीत के साथ उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह इस वर्ष लक्ष्य सेन का पहला वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले उन्होंने जापान ओपन में कांस्य पदक, हांगकांग ओपन में रजत पदक और मकाऊ ओपन में कांस्य पदक जीता था। जीत पर बोले लक्ष्य- अगले सीजन पर नजरलक्ष्य सेन ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साल की शुरुआत में चोटों के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा, साल के अंत में मिली यह जीत बेहद अहम है और मेरा ध्यान अब अगले सीज़न पर केंद्रित है। टूर्नामेंट के दौरान उनके पिता और कोच डी.के. सेन तथा उनकी माता निर्मला धीरेंद्र सेन उनके साथ मौजूद थे। पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं लक्ष्य लक्ष्य की जीत पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (पूर्व डीजीपी), प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, अध्यक्षा अलकनंदा अशोक, जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, एसएसपी देवेंद्र सिंह पिंचा, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ और अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों तथा खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने लक्ष्य सेन की उपलब्धि पर कहा कि भविष्य में उन्हें उत्तराखंड पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 6:14 pm

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी करेंगे:इंजर्ड श्रेयस और शुभमन बाहर; कोहली-रोहित 9 महीने बाद घर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर हैं। वनडे टीम की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल संभालेंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 3 वनडे की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होनी है। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी, लेकिन इसके लिए टीम घोषित नहीं की गई। राहुल ने 2023 में आखिरी बार कप्तानी की थी विकेटकीपर केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2023 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम की वनडे में कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। उन्होंने 12 वनडे में टीम की कप्तानी की है। 8 में भारत को जीत और 4 में हार मिली। भारत का स्क्वॉडकेएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह। शुभमन कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए थे भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। पहली पारी में बैटिंग के दौरान स्वीप शॉट खेलने के बाद उन्हें गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ। जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सामने आया कि वे क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं। श्रेयस ऑस्ट्रेलिया में इंजर्ड हुए टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 खेलने गई थी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उप कप्तान श्रेयस अय्यर कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। वे कैच लेते हुए अपने कंधे के बल गिरे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अगले साल मार्च तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाना मुश्किल है। हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हुएऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हो गए थे। इसी साल सितंबर में सुपर-4 स्टेज मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी। जिस कारण वे 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, टीम इंडिया ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था। अगले साल फरवरी में टी-20 वर्ल्ड कप होना है, BCCI उससे पहले हार्दिक की फिटनेस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि वे 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में कुछ मैच खेलेंगे। यहां उनकी फिटनेस जांचने के बाद ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में उतारा जाएगा। रोहित-विराट की 9 महीने बाद वापसी रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार फरवरी में घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली थी। फिर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दोनों ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 से रिटायर हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका टीम में एनरिक नॉर्त्या को मौकासाउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ही वनडे में भी टीम को लीड करेंगे। वहीं ऐडन मार्करम टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी संभालते नजर आएंगे। एनरिक नॉर्त्या की 17 महीने बाद साउथ अफ्रीका टीम में वापसी हुई। साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड वनडे: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रायन रिकेल्टन, प्रनेलन सुब्रायन। टी-20: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या और ट्रिस्टन स्टब्स। -------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:26 pm

भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप:नेपाल को 7 विकेट से फाइनल हराया; टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भी हराया

पहली बार खेले गए ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया। टीम ने फाइनल मुकाबले में रविवार को कोलंबो में नेपाल को 7 विकेट से फाइनल हराया। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। नेपाल को एक ही बाउंड्री लगाने दी पी सारा ओवल स्टेडियम में इंडिया विमेंस टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। नेपाल की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। भारत की गेंदबाजों ने नेपाल की बैटर्स को एक ही बाउंड्री लगाने दी। इंडिया विमेंस ने फिर 12 ओवर में महज 3 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। देखिए भारत के सेलिब्रेशन का वीडियो... फुला सारेन ने 44 रन बनाए इंडिया विमेंस के लिए फुला सारेन ने 27 गेंद पर 44 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल भी 12 ओवर में ही जीत लिया था। तब ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने 109 रन बनाए थे, इंडिया विमेंस ने 1 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली। नेपाल ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल हराया थानेपाल ने शनिवार को पाकिस्तान विमेंस को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मेजबान श्रीलंका टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी। टीम को 5 मुकाबलों में एक ही जीत मिली। यह जीत अमेरिका के खिलाफ आई थी। पाकिस्तान की मेहरीन अली टॉप स्कोरर 6 टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मेहरीन अली टॉप रन स्कोरर रहीं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 600 से ज्यादा रन बनाए। इनमें श्रीलंका के खिलाफ 78 बॉल पर 230 रन की पारी भी शामिल रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रन बनाए थे। हालांकि, सेमीफाइनल में जल्दी आउट हो जाने के कारण उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी। 11 नवंबर को शुरू हुआ था टूर्नामेंट विमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप 11 नवंबर को दिल्ली में शुरू हुआ था। टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और अमेरिका ने हिस्सा लिया। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 5-5 मैच खेले। पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल हुआ। इन्हें जीतने वाली नेपाल और भारत ने फाइनल खेला। 9 राज्यों से खिलाड़ी चुनकर टीम बनाईभारत की कप्तानी कर्नाटक की दीपिका टीसी ने की। टीम में देश के 9 अलग-अलग राज्यों से 16 प्लेयर्स को चुना गया। इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, असम और बिहार की प्लेयर्स शामिल रहीं। खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारे में स्कूल शिक्षकों, NGO और कम्यूनिटी कैम्पस में बताया गया था। प्लास्टिक बॉल से होता है ब्लाइंड क्रिकेट ब्लाइंड क्रिकेट प्लास्टिक बॉल से खेला जाता है। गेंद में लोहे की बैरिंग लगी होती है, जो टप्पा खाने पर आवाज करती है। टीम में 3 तरह की ब्लाइंड प्लेयर्स होती हैं। B1 (पूरी तरह ब्लाइंड), B2 और B3 (इन्हें कुछ-कुछ दिखाई देता है)। टीमों में तीनों तरह की प्लेयर्स होना जरूरी है। गेंदबाज अंडरआर्म बॉलिंग करते हैं। वहीं B1 बैटर्स सुरक्षा के लिए रनर रखते हैं, हर रन को 2 रन माना जाता है। मेंस टीम इंडिया जीत चुकी है दोनों वर्ल्ड कपविमेंस क्रिकेट में पहली बार ही ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। भारत ने इसे जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। मेंस ब्लाइंड टीम वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप को कई बार जीत चुकी है। विमेंस टीम ने पहली बार ही ग्लोबल लेवल पर कोई खिताब जीता। विमेंस एबल्ड टीम भी इसी महीने वर्ल्ड चैंपियन बनी ब्लाइंड टीम से पहले इसी साल 2 नवंबर को भारत की एबल्ड विमेंस क्रिकेट टीम ने भी अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्डेडियम में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था। -------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:20 pm

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना ने अचानक रोकी अपनी शादी; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आखिर क्या हुआ?

Smriti Mandhana Wedding:स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अचानक अपनी शादी टाल दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को सांगली के समडोल स्थित मंधाना फार्म हाउस में शादी की तैयारियों के दौरान दिल का दौरा पड़ा. स्टार क्रिकेटर के बिजनेस मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 4:56 pm

भिवानी पहुंची बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया:परिवार ने जताई खुशी, बोलीं-ओलिंपिक पर नजर, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम अगला लक्ष्य

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। गोल्डन पंच लगाकर जैस्मिन लंबोरिया घर पहुंची। जहां पर परिवार वालों ने उसका स्वागत किया। वहीं परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उनका इस वर्ष लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है। उसने एक ही वर्ष में तीन बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जैस्मिन लंबोरिया के बताया कि भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। इससे पहले उसने इंग्लैंड के लीवरपुल और कजाकिस्तान में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी देश के लिए मेडल जीते है। यह उनका इस वर्ष का तीसरा मेडल है। यह उसकी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण का नतीजा है। ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को हराकर जीतीं उन्होंने बताया कि इससे पहले जो भी मेडल लिए है, वे सभी ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को हराकर जीते है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जैस्मिन का टारगेट 2026 में होने वाले एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों पर रहेगा। वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लक्ष्य को लेकर वे कड़ी मेहनत से जुटी हुई है। जिसमें उसके परिवार का पूरा सहयोग है। जैस्मिन से उम्मीद कि ओलिंपिक में गोल्ड दिलाएगीइस दौरान कोच परविंद्र और कोच संदीप लंबोरिया ने कहा कि जैस्मिन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जैस्मिन से उम्मीद है कि वह ओलिंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएगी। इसके लिए वे जैस्मिन को बेहतर प्रैक्टिस करने के लिए टिप्स देंगे। जैस्मिन ने लगातार 3 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीते हैं, इनमें उन्होंने ओलिंपिक मेडलिस्टों को हराया है। जिससे मनोबल बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:39 pm

यानसन ने शाहीद अफरीदी की बराबरी की:डी कॉक-क्लूजनर के क्लब में शामिल मुथुसामी, पंत को अंपायर की चेतावनी; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया, जबकि मार्को यानसन 93 रन बनाकर आउट हुए। दिन के अंत तक भारत ने बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं। बरसापारा स्टेडियम में मार्को यानसन ने 7 छक्के लगाए। इसके साथ ही वे भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी (7 छक्के, 2006 लाहौर टेस्ट) की बराबरी पर पहुंच गए। मुथुसामी भी इतिहास रचने में पीछे नहीं रहे। वे नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने। उनसे पहले क्विंटन डिकॉक और लांस क्लूजनर ऐसा कर चुके हैं। दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स... रिकॉर्ड्स... 1. मुथुसामी डी कॉक-क्लूजनर के क्लब में शामिलसेनुरन मुथुसामी भारत के खिलाफ नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्विंटन डी कॉक ने 2019 में विशाखापट्टनम टेस्ट में 111 रन बनाए थे, जबकि लांस क्लूजनर ने 1997 में केपटाउन टेस्ट में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। 2. मुथुसामी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 50+ स्कोर वाले चौथे साउथ अफ्रीकी ​सेनुरन मुथुसामी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के खिलाफ टेस्ट में 50+ रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर और टेम्बा बावुमा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 3. यानसन ने शाहीद अफरीदी की बराबरी की मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक की बराबरी कर ली है। अब तीनों के नाम एक पारी में 7-7 छक्के दर्ज हैं। यानसन के 7 छक्के भारत के खिलाफ भी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 2006 के लाहौर टेस्ट में इतने ही सिक्स लगाए थे। यानसन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी (9 छक्के) ने अपने डेब्यू मैच में 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में लगाए थे। 4. नर्वस नाइंटीज में आउट होने वाले यानसन 11वें खिलाड़ीमार्को यानसन टेस्ट क्रिकेट में नंबर-9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 90 और 100 के बीच आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। वे ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज़ हैं। भारत के खिलाफ यह दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2013 के मोहाली टेस्ट में मिचेल स्टार्क 99 रन पर आउट हुए थे। मोमेंट्स... 1. पंत को अंपायर की चेतावनीभारत के कप्तान ऋषभ पंत को ओवरों के बीच जरूरत से ज्यादा समय लेने पर अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने चेतावनी दी। यह उनकी पारी की दूसरी चेतावनी थी। नियमों के मुताबिक, अगर पंत से ऐसी गलती एक बार और होती तो भारत पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती थी। इसी वजह से अंपायर उन्हें लगातार खेल की रफ्तार बढ़ाने की याद दिलाते दिखे। उधर, कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने ऑन-एयर कहा कि भारत को पहली चेतावनी 45वें ओवर में मिली थी और नियम के अनुसार 80वें ओवर के बाद चेतावनी रीसेट हो जाती है। ऐसे में यह चेतावनी तकनीकी रूप से पंत की पहली ही मानी जानी चाहिए। 2. रिव्यू में बचे मुथुसामी105वें ओवर में जडेजा की गेंद पर मुथुसामी के खिलाफ जोरदार LBW की अपील हुई और ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर ने आउट करार दिया। मुथुसामी ने तुरंत रिव्यू लिया। 92 किमी/घंटा की रफ्तार से आई गेंद लेंथ से स्पिन होकर नीचे झुकते हुए स्वीप खेल रहे मुथुसामी के फ्रंट पैड पर लगी। गेंद के ग्लव के पास आते ही अल्ट्राएज पर हल्की आवाज आई। टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने कहा कि गेंद ग्लव को लगी है। इसके बाद ऑन-फील्ड फैसला बदल दिया गया। बड़ी स्क्रीन पर फैसला आते ही मुथुसामी को समझ आ गया कि गेंद उनके ग्लव से छूकर गई थी। उनका रिव्यू सफल रहा। 3. पंत की स्टंपिंग से वेरिने आउट भारत को ऋषभ पंत की स्टंपिंग से विकेट मिला। 121वें ओवर की तीसरी बॉल पर जैसे ही जडेजा ने देखा कि वेरिने क्रीज से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने गेंद को दूर स्पिन कराया। गेंद बल्लेबाज के पास से सीधे ऋषभ पंत के ग्लव्स में गई और पंत ने फुर्ती दिखाते हुए स्टंपिंग कर दी। अंपायर ने यह जांचने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली कि क्या पंत ने गेंद स्टंप के पीछे ही पकड़ी थी। रिप्ले में सब ठीक पाया गया और वेरिने को आउट दिया। वेरिने 122 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए। वेरिने और मुथुसामी के बीच 7वें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। 4. यानसन का जडेजा की बॉल पर नो लुक सिक्स 124वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्को यानसन ने नो लुक सिक्स लगा दिया। जडेजा की गेंद फुल लेंथ पर थी। यानसन लेग-साइड में हल्का हटकर आगे आए, पीछे का पैर मोड़ा और जोरदार शॉट मारते हुए बॉल को लंबी दूरी तक लॉन्ग-ऑन के ऊपर भेज दिया।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:35 pm

बांग्लादेश ने 217 रन से जीता दूसरा टेस्ट:आयरलैंड को 2-0 से सीरीज हराई; 100वें मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच

बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर में दूसरा टेस्ट 217 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मुकाबले के आखिरी दिन 509 रन के टारगेट का पीछा कर रही आयरिश टीम 291 रन पर ही सिमट गई। अपने 100वें मुकाबले में शतक और फिफ्टी लगाने वाले मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आयरलैंड ने 115 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवाए शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 176/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कर्टिस कैम्फर एक एंड पर टिके रहे, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे। एंडी मैक्ब्राइन 21, जॉर्डन नील 30, गैविन हो 37 और मैथ्यू हम्फ्रीज खाता खोले बगैर आउट हो गए। कैम्फर 71 रन बनाकर नॉटआउट रहे, लेकिन टीम 113.3 ओवर में 291 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और हसन मुराद ने 4-4 विकेट लिए। खालेद अहमद और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। मोमिनुल हक और इबादत हुसैन को कोई सफलता नहीं मिली। लिट्टन और मुश्फिकुर का शतक बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहली पारी में 476 रन बना दिए। टीम से मुश्फिकुर रहीम ने 106 और लिट्टन दास ने 128 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 63 और मेहदी हसन मिराज ने 47 रन बनाए। आयरलैंड से एंडी मैक्ब्राइन ने 6 विकेट लिए। आयरलैंड पहली पारी में 265 रन ही बना सका। टीम से विकेटकीपर लॉर्कन टकर ने 75, स्टीफन डोहेनी ने 46 और जॉर्डन नील ने 49 रन बनाए। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में मुश्फिकुर की फिफ्टीपहली पारी में 211 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश ने 297 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर कर दी। महमूदुल हसन जॉय ने 60, शादमान इस्लाम ने 78, मोमिनुल हक ने 87 और मुश्फिकुर रहीम ने 53 रन बनाए। आयरलैंड से गैविन हो को 2 विकेट मिले। बांग्लादेश ने पारी से जीता था पहला टेस्ट बांग्लादेश ने सिलहट में पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था। अब दूसरा मुकाबला जीतकर होम टीम ने सीरीज भी 2-0 से जीत ली। 13 विकेट लेने वाले स्पिनर तैजुल इस्लाम प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वे टेस्ट में टीम के टॉप विकेट टेकर भी बन गए। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 की सीरीज 27 नवंबर से चट्टोग्राम में खेली जाएगी। -------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 489 पर ऑलआउट भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:08 pm

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली:स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद फैसला, क्रिकेटर के मैनेजर ने कन्फर्म किया

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किया गया था। रविवार दोपहर शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं। इससे पहले ही स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांगली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। संगीत में पलाश के लिए किया स्पेशल डांसस्मृति मंधाना के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से कई खुशियों भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। खासतौर पर उनकी संगीत सेरेमनी का एक वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है, जिसमें स्मृति ने पलाश मुछाल के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया। उनका डांस देखकर परिवार और मेहमान ही नहीं, बल्कि फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए। परिवार, दोस्त और क्रिकेटर्स भी मौजूद रहेशादी के आयोजनों में दोनों परिवारों के सदस्य, करीबी दोस्त और स्मृति की टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी जुटे हुए हैं। सांगली में तैयार किए गए विशेष वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्मृति और पलाश की शादी को लेकर फैन्स में खासा उत्साह है, और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें शादी के पहले ही इंटरनेट पर महफिल जमा रही हैं। 2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकातस्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया। 6 साल लंबे इंतजार के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। पलाश ने स्मृति को शादी से पहले यूं किया प्रपोजपलाश ने स्मृति को बहुत खास प्रपोजल दिया। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम, जहां स्मृति ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को विश्व कप की ट्रॉफी जिताई, वहीं पलाश उन्हें ब्लाइंडफोल्ड कर स्टेडियम पर लेकर गए और प्रपोज किया। इसके अलावा, पलाश ने अपने हाथ पर स्मृति के इनिशियल और जर्सी नंबर 'SM18' का टैटू बनवाया, जिससे ये पता चलता कि दोनों में कितना प्यार है। म्यूजिक कंपोजर हैं पलाश, सिंगल पलक के छोटे भाईपलाश मुछाल वैसे तो म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन जो उनसे अनजान हैं, उन्हें बता दें कि उनका जन्म साल 1995 में हुआ था। वह 'प्रेम रतन धन पायो' की सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। म्यूजिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पलाश ने साल 2014 में अपनी शुरुआत फिल्म ' ढिश्कियाऊं' से की थी। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न में 'पार्टी तो बनती है', और 'तू ही है आशिकी' जैसे सुपरहिट गानों का म्यूजिक दिया है। कितनी है पलाश मुछाल की नेटवर्थ?पलाश ने बॉलीवुड में बहुत ही कम उम्र में अपना एक मजबूत करियर बिल्ड किया है। सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ के आसपास है। वह म्यूजिक कंपोजिशन के अलावा फिल्म प्रोजेक्ट्स और लाइव शोज से पैसा कमाते हैं। उनकी और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कुल नेटवर्थ की बात की जाए, तो दोनों की कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ के आसपास नेटवर्थ बताई जा रही है। पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दी थीं शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में दोनों परिवार को बधाई दी। साथ ही पोएटिक अंदाज में कपल के लिए मैसेज भी लिखा। पीएम मोदी ने लिखा था- जैसे ही दोनों एक साथ एक नया सुंदर जीवन शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है। पीएम ने आगे लिखा- यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें। यह खबर भी पढ़ें...1. स्मृति मंधाना ने फनी अंदाज में इंगेजमेंट की कन्फर्म क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की जल्द शादी होने वाली है। शादी से पहले स्मृति का एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस रील में स्मृति ने अपनी सगाई को आफिशियली कन्फर्म कर दिया। पढ़ें पूरी खबर... 2. पलाश-स्मृति की शादी 23 नवंबर को:महाराष्ट्र के सांगली में विवाह सूत्र में बंधेंगे संगीतकार और फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ इसी महीने विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दोनों के परिवारों में इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है। तैयारियां भी जोरों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 3:59 pm

IND vs SA: बुमराह-स्टार्क से ज्यादा पावरफुल निकले DSP सिराज, साल 2025 में बना दिया प्रचंड रिकॉर्ड

IND vs SA: मोहम्मद सिराज साल 2025 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है. सिराज ने पहली पारी में शतकवीर सेनुरन मुथुसामी का विकेट लेकर ये स्पेशल कारनामा किया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 3:45 pm

भारत ने रचा इतिहास, 'टी20 वर्ल्ड कप' जीतकर मचा दिया तहलका, फाइनल में नेपाल को कर दिया चित

इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहली बार विमेंस T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड का खिताब जीत लिया है. इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऐसा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपने इस परफेक्ट कैंपेन में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा किया और पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 3:28 pm

कौन हैं भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले मुथुसामी:11 साल की उम्र में पिता को खोया; कोहली को बनाया पहला इंटरनेशनल शिकार

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाने वाले सेनुरन मुथुसामी सुर्खियों में हैं। उनका जन्म भले ही 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ हो, लेकिन उनके पूर्वज भारत के तमिलनाडु के नागपट्टिनम के रहने वाले थे। साउथ अफ्रीका के इस ऑल-राउंडर ने अपना टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ किया था। 2 अक्टूबर 2019 को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में उनका पहला इंटरनेशनल विकेट विराट कोहली थे। कोहली को उन्होंने 20 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया था। परिवार और शुरुआती जीवनसेनुरन एक तमिल हिंदू परिवार से आते हैं। साउथ अफ्रीका में रहते हुए भी वे भारतीय परंपराओं, मंदिर दर्शन और योग से जुड़े रहते हैं। 6 फीट 3 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने बचपन से ही क्रिकेट में रुचि दिखाई। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई डरबन के क्लिफ्टन स्कूल में की और यहीं से उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू हुई। उनके पिता ने ही उन्हें क्रिकेट से परिचित कराया था, लेकिन जब वे 11 साल के थे तभी पिता का निधन हो गया। यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था। इसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें संभाला, कोचिंग दिलवाई और क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने में हर कदम पर साथ दिया।वह अपनी दादी के भी बेहद करीब थे, जो बचपन में उनकी प्रैक्टिस में मदद करती थीं। टेस्ट डेब्यू से मिली पहचान31 साल के मुथुसामी ने 2019 में विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच में विराट कोहली का विकेट झटकर वे अचानक सुर्खियों में आ गए। यह विकेट उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था। डोमेस्टिक क्रिकेट और SA20 लीगमुथुसामी ने 2013 में क्वाजुलु-नताल से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। धीरे-धीरे प्रदर्शन बेहतर होता गया और वे डॉल्फिंस टीम के अहम खिलाड़ी बने। उनके शानदार खेल के कारण डॉल्फिंस प्लेयर ऑफ द ईयर उन्हें भी चुना गया। वे डोमेस्टिक SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने 14 पारियों में 141 रन और 15 विकेट लेकर एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर की भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के खिलाफ यादगार 89 रनरावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सबसे अहम पारियों में से एक खेली।जब दक्षिण अफ्रीका 185/5 पर संघर्ष कर रहा था, तब मुथुसामी ने नाबाद 89 रन बनाए और टीम को बढ़त दिलाई। इस प्रदर्शन के कारण वे दो मैचों की सीरीज के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल रहे। भारत में रचा इतिहासभारत में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट में शतक लगाकर मुथुसामी खास रिकॉर्ड बना गए। वे भारतीय सरजमीं पर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि 2019 में क्विंटन डिकॉक ने हासिल की थी। मुथुसामी की इस पारी ने साउथ अफ्रीका को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर की लिस्ट में शामिलसेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश- तीनों के खिलाफ टेस्ट में 50+ रन की पारी खेली है। उनसे पहले यह उपलब्धि ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर और टेम्बा बावुमा ने हासिल की थी।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 2:31 pm

'यार मजाक बना रखा है...' कुलदीप यादव पर क्यों भड़क उड़े कप्तान पंत? बीच मैदान पर लगाई क्लास, Video Viral

ind vs sa Guwahati Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा है. आमतौर पर मैदान पर हंसते और मजाक करते नजर आने वाले ऋषभ पंत इस बार गुस्से में दिखे. वजह थे टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने ओवर शुरू करने में काफी देर लगा दी. इसके बाद कप्तान पंत ने स्टंप माइक के सामने उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाई.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 2:23 pm

सेनुरन मुथुसामी ने 6 साल पहले विराट कोहली का विकेट लेकर किया था डेब्यू, अब शतक जड़कर भारतीय फैंस को कर दिया मायूस

सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर धकेल दिया. सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए भारत के खिलाफ 203 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सेनुरन मुथुसामी का बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन था, जो उन्होंने अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में बनाया था.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 2:13 pm

IND vs SA ODI: टीम इंडिया में मची खलबली, वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं यह 5 खिलाड़ी, जानें वजह

IND vs AUS ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है. इस सीरीज के लिए 23 नवंबर यानी आज टीम इंडिया का ऐलान संभव माना जा रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने सेलेक्टर्स के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. इस सीरीज से भारत के एक दो नहीं बल्कि 5 स्टार खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. आइए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 1:43 pm

कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? भारतीय मूल का ये अफ्रीकी ऑलराउंडर बना टीम इंडिया के लिए नासूर, दिया गहरा जख्म

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय मूल का एक साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए नासूर साबित हुआ है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब इस क्रिकेटर ने भारत को भी गहरा जख्म दे दिया है. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 1:13 pm

शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता:मात्र 38 मिनट में फाइनल अपने नाम किया; जापान के युशी तनाका को हराया

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराया। सिडनी के स्पोर्ट्स सेंटर में लक्ष्य ने मुकाबला सिर्फ 38 मिनट में अपने नाम कर लिया और जीत के बाद कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया। 24 साल के लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पेरिस ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल करने के बाद वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार वापसी की। सेमीफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को मात दी थी। तनाका के खिलाफ एकतरफा जीतविश्व रैंकिंग में नंबर-26 तनाका ने इस साल ऑरलियंस मास्टर्स और यूएस ओपन (दोनों सुपर 300) जीते थे। उनके खिलाफ लक्ष्य ने बेहतरीन कंट्रोल, सटीक प्लेसमेंट और साफ-सुथरा खेल दिखाया और मैच को सीधे गेम में समाप्त किया। लक्ष्य की शानदार शुरुआत लक्ष्य ने शुरुआत से ही लय पकड़ ली और 6-3 की बढ़त बनाई। तनाका लगातार नेट, बैकलाइन और ओवरहिट शॉट्स की गलतियां करते रहे। 35 शॉट्स की लंबी रैली भी उनकी गलती पर खत्म हुई। ब्रेक तक लक्ष्य 11-8 से आगे थे। ब्रेक के बाद लक्ष्य का खेल और मजबूत हुआ। उनके बैकहैंड स्मैश और क्रॉस-कोर्ट विनर ने उन्हें 17-13 की बढ़त दिलाई। तनाका की लगातार गलतियों के चलते लक्ष्य को पांच गेम पॉइंट मिले और उन्होंने पहला ही मौका भुना लिया। दूसरा गेम एकतरफा रहा दूसरा गेम एकतरफा रहा। लक्ष्य शुरुआत में ही 8-4 से आगे निकले। उनकी बैकलाइन जजमेंट शानदार रही और तनाका कई बार शटल बाहर मारते रहे। लक्ष्य ने नेट पर एक अहम रैली जीतकर स्कोर 13-6 किया, फिर लगातार स्मैश लगाते हुए 19-8 की बढ़त हासिल की। उनके पास 10 मैच पॉइंट आए। पहला मौका चूकने के बाद उन्होंने अगले ही पॉइंट पर तेज क्रॉस-कोर्ट शॉट से मैच और खिताब दोनों जीत लिए। 2024 के बाद पहला बड़ा खिताबवर्ल्ड नंबर-14 लक्ष्य ने आखिरी बार 2024 में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल (सुपर 300) जीता था। उसके बाद यह उनका पहला बड़ा सुपर 500 टाइटल है। इस साल सितंबर में वे हांगकांग सुपर 500 के फाइनल तक भी पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। इस सीजन खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीयइस जीत के साथ लक्ष्य इस सीजन में BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 जीता था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी–चिराग शेट्टी की जोड़ी हांगकांग और चाइना मास्टर्स के फाइनल में पहुंची थी, जबकि किदांबी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे। लक्ष्य सेन के अचीवमेंट्स और अवॉर्ड देखिए..

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 12:57 pm

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 का फाइनल मैच धर्मशाला में:ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू, 7000-12500 रु. दाम, होटलों की बुकिंग बढ़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर (रविवार) को शाम सात बजे से शुरू होगा। यदि सीरीज 1-1 से बराबर रहती है, तो यह मुकाबला फाइनल की तरह रोमांचक होगा। मैच को लेकर दुकानों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कारोबारियों में उत्साह है। दुकानों में टीम इंडिया की जर्सी और पोस्टर का स्टॉक आ गया है, और बिकने भी लगे हैं। इस समय चल रहे बेहतरीन मौसम और मैच के चलते कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। होटलों में अभी से बुकिंग तेज हो गई है। ऑनलाइन बेचे जा रहे टिकट, सबसे मंहगा 12500 का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स पर प्रशंसकों में टिकट खरीदने की होड़ मची है, और शुरुआती स्लॉट में ही हजारों टिकट बिक चुके हैं। टिकटों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: वेस्ट और ईस्ट स्टैंड के लिए ₹7000, पवेलियन टैरेस के लिए ₹9000, और क्लब लाउंज मेन पवेलियन के लिए ₹12500 निर्धारित किए गए हैं। खूबसूरत मैदान पर भीड़ उमड़ने की उम्मीद एचपीसीए स्टेडियम, जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है, बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत शृंखला की गोद में स्थित है। यहां चौके-छक्कों की गूंज और दर्शकों का उत्साह एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। मैच के कारण स्थानीय यात्रा और होटल सेवाओं की बुकिंग में भी तेजी आई है। पर्यटकों की संख्या बढ़ी, दुकानें सजीं पिछले कुछ दिनों में धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है। धर्मशाला की गलियों में क्रिकेट का रंग दिखने लगा है। दुकानों पर टीम इंडिया की जर्सी, झंडे और पोस्टर बिक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि उनके शहर का त्योहार है। सुरक्षा का प्लान तैयार एचपीसीए सचिव ने बताया कि सुरक्षा, यातायात और स्थानीय परिवहन के प्रबंधन के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग और शटल बस सेवा की विशेष योजना तैयार की गई है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 12:45 pm

BAN vs IRE: शाकिब अल हसन नहीं...अब इस गेंदबाज को याद रखेगी दुनिया, महारिकॉर्ड बनाकर हिला डाली रिकॉर्डबुक

Taijul Islam Broke Shakib al hasan Recrod: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए एक नया इतिहास लिख दिया गया है. ये हिस्ट्री किसी और ने नहीं बल्कि तैजुल इस्लाम ने क्रिएट की है. बांग्लादेश में सालों से शाकिब अल हसन को सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज माना जाता था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड की किताब में तैजुल नए बादशाह बने हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 12:25 pm

सहवाग से पहले टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ देता भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज, सिर्फ 19 रन से टूट गया सपना

भारत का एक बल्लेबाज ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग से भी पहले तिहरा शतक जड़ देता, लेकिन सिर्फ 19 रन से उसका यह सपना टूट गया. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च 2004 को मुल्तान के मैदान पर तिहरा शतक जड़ते हुए 309 रनों की पारी खेली थी.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:49 am

जिसे 3 साल से इग्नोर कर रहे सेलेक्टर्स, उसकी चमक गई किस्मत, टीम में अचानक लौट आया 1064 विकेट लेने वाला धुरंधर

Umesh Yadav Return: टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक तेज गेंदबाज की किस्मत अचानक चमकी है. वो पूरे एक साल बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार है. ये वही खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया से पिछले 3 साल से बाहर चल रहा है. अब उसके पास भारतीय टीम में वापसी का बढ़िया मौका भी होगा.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 11:07 am

राहुल टीम इंडिया के ODI कप्तान बन सकते हैं:गिल चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं

शुभमन गिल की गर्दन की गंभीर तकलीफ के कारण उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट में बढ़ी गिल की चोटगिल को 14 से 16 नवंबर के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते समय गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें बीच में ही बल्लेबाजी छोड़नी पड़ी। यह मुकाबला तीन ही दिनों में खत्म हो गया था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। गिल गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वह टीम के साथ गुवाहाटी तक गए थे, लेकिन बाद में वहां से मुंबई लौट आए। फिलहाल वह मुंबई में लगातार स्कैन और विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे हैं। गर्दन की चोट नस या मांसपेशियों से जुड़ी समस्याBCCI अधिकारियों के मुताबिक गिल की चोट सामान्य नहीं है। यह मांसपेशियों या नसों से जुड़ी जटिल समस्या हो सकती है। गिल को दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह मिली है। संभावना है कि वह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20 सीरीज भी मिस कर सकते हैं। रीढ़ विशेषज्ञ से सलाह, रिपोर्ट चयनकर्ताओं को भेजी गईगिल ने रीढ़ विशेषज्ञ डॉ. अभय नेने से भी सलाह ली है। उनकी पूरी रिपोर्ट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भेज दी गई है। चूंकि उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। श्रेयस अय्यर भी बाहर, राहुल बने सबसे मजबूत विकल्पउप-कप्तान श्रेयस अय्यर पसली की चोट से उबर रहे हैं और कम से कम दो महीने तक टीम में उनकी वापसी की संभावना कम है। ऐसे में टीम को एक अनुभवी कप्तान की जरूरत थी। ऋषभ पंत का नाम भी कप्तानी की दौड़ में था, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने सिर्फ एक वनडे खेला है। लंबी चोट के बाद वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने से परहेज किया। लगभग दो साल बाद राहुल को फिर मिलेगी कमानकेएल राहुल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। अब लगभग दो साल बाद वह दोबारा वनडे टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। वह इस समय वनडे टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर भी हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि राहुल ही सबसे भरोसेमंद और स्थिर विकल्प हैं। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:ट्राई सीरीज में टॉप पर पहुंचा; साहिबजादा फरहान 80* रन और नवाज ने 3 विकेट लिए पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128/7 रन बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 10:46 am

फिडे विश्व कप: ड्रॉ के बाद दोनों सेमीफाइनल टाईब्रेक में

फिडे विश्व कप 2025 के दोनों सेमीफाइनल टाईब्रेक में जाएंगे। ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबोव और ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव ने शनिवार को पणजी में एक और ड्रॉ खेला

देशबन्धु 23 Nov 2025 10:28 am

इस साल अब और आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएगा टीम इंडिया का ये दिग्गज बल्लेबाज, भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक दिग्गज बल्लेबाज अब इस साल और आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होनी वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 10:25 am

'गन सेलिब्रेशन' वाले Sahibzada Farhan ने टी20 में रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बने

Sahibzada Farhan Big Record: पाकिस्तान की टी20 टीम के ओपनर साहिबजादा फरहान एशिया कप 2025 के दौरान अपने विवादित गन सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में रहे थे. बुमराह के खिलाफ टी20 में पहला छक्के ठोकने वाला ये पाकिस्तान बल्लेबाज अब अपने एक नए रिकॉर्ड को लेकर सुर्खियों में आया है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 9:26 am

Fastest century in WTC: गोली की रफ्तार से शतक ठोकने वाले 4 धुरंधर, जिन्होंने टेस्ट को बनाया टी20, लिस्ट में 3 अंग्रेज

Fastest century in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 4 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग की और गोली की रफ्तार से शतक बनाकर सबको चौंका दिया. ये खिलाड़ी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और सबसे तेज शतक ठोकने वाले खास क्लब में अपनी जगह बनाई है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 8:47 am

एशेज इतिहास का सबसे तेज शतक किसके नाम? ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया। पर्थ टेस्ट 2 दिन में ही समाप्त हो गया।

देशबन्धु 23 Nov 2025 8:28 am

140 से 150 KMPH की रफ्तार से फेंकता था गेंद, अचानक टीम इंडिया से कट गया पत्ता, सेलेक्टर्स भी नहीं ले रहे सुध

140 से 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला एक टैलेंटेड तेज गेंदबाज पिछले लगभग साढ़े 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. 32 साल के इस तेज गेंदबाज को मानों सेलेक्टर्स भूल गए हैं. टीम इंडिया से अचानक इस तेज गेंदबाज का पत्ता कट गया. सेलेक्टर्स अब इस तेज गेंदबाज की सुध तक नहीं ले रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 8:26 am

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:ट्राई सीरीज में टॉप पर पहुंचा; साहिबजादा फरहान 80* रन और नवाज ने 3 विकेट लिए

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128/7 रन बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जनिथ लियानागे ने बनाए सर्वाधिक 41 रनटॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए सफल साबित नहीं हुआ। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।कामिल मिशारा ने शुरूआती 11 गेंदों में 22 रन जरूर बनाए, लेकिन चौथे ओवर में फहीम अशरफ की स्लोअर गेंद को समझ नहीं पाए और कैच देकर लौट गए। पावरप्ले में श्रीलंका सिर्फ एक बाउंड्री और लगा सका। इसी दौरान कुसल मेंडिस भी अनावश्यक दूसरा रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। पावरप्ले के अंत तक श्रीलंका का स्कोर 44/2 था। जनिथ लियानागे ने 38 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को तेज रफ्तार नहीं दिला सकी। पाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शनपाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट केवल 4 की रही। उनके अलावा अबरार अहमद, फहीम अशरफ और सलमान मिर्जा को 1-1 सफलता मिली। साहिबजादा फरहान की ने नाबाद 80 रन बनाएलक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। ओपनर सैम अयूब 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसी दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। दूसरे ओपनर साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक था, जिसे उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में पूरा किया। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहली बार अर्धशतक लगाया और साल 2025 में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। फरहान ने बाबर आजम के साथ 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जो चेज का निर्णायक मोड़ साबित हुई। श्रीलंका एक भी मैच नहीं जीत पाया हैट्राई सीरीज में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 स्थान पक्का कर लिया। श्रीलंका अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है और नेट रन रेट भी उनका सबसे खराब है। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन आज:साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए, मुथुसामी और वेरिने पारी आगे बढ़ाएंगे; कुलदीप को 3 विकेट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। बरसापारा स्टेडियम में आज मुकाबले का दूसरा दिन है। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं, टीम से सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिने आज पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 8:08 am

10 दिन बाद होने वाले इस वनडे के लिए फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज, ऑनलाइन टिकट बिक्री के दौरान ठप पड़ गया पोर्टल

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में आयोजित होगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 7:55 am

Watch: स्मृति और पलाश के रोमांटिक डांस ने इंटरनेट पर लगाई आग, सामने आया संगीत सेरेमनी का ये लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले की रस्मों के दौरान ये कपल धूम मचा रहा हैं. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की संगीत सेरेमनी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपने रोमांटिक डांस से इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:55 am

Mohammed Shami returns in T20: मोहम्मद शमी फिर उड़ाएंगे गर्दा...टीम में हो गई एंट्री, आकाशदीप भी दिखाएंगे रफ्तार की धार

Mohammed Shami returns in T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. धीरे- धीरे सभी स्टेट अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी भी जलवा दिखाएंगे. उन्हें बंगाल के स्क्वाड में एंट्री मिली है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:44 am

टीम इंडिया के इस गेंदबाज की धार हुई गायब! साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक नहीं मिला कोई विकेट

IND vs SA: टीम इंडिया का एक गेंदबाज ऐसा है, जिसको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ है. गेंदबाजी में मानों इस गेंदबाज की धार बिल्कुल गायब ही हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की दो पारियों में इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला था. इसके बाद गुवाहाटी में जारी मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी ये गेंदबाज एक अदद विकेट के लिए तरस रहा है.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 6:14 am

ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया बनेंगे दूल्हा:30 नवंबर को रिचा संग फेरे लेंगे, कल हल्दी रस्म; देसी घी से पहलवानों का होगा स्वागत

टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया अब जीवन के नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। सोनीपत के नाहरी गांव के इस रेसलर की 29 नवंबर को जिले के ही बिलबिलान गांव की रिचा से सगाई होगी। 30 नवंबर को शादी समारोह होगा। 24 नवंबर यानी सोमवार को हल्दी की रस्म के साथ पारंपरिक रस्में शुरू हो जाएंगी। दोनों परिवारों के चुनिंदा सदस्य ही सगाई समारोह में शामिल होंगे। शादी के लिए आमंत्रित किए गए मेहमानों में ज्यादा संख्या देश और विदेश के पहलवानों की रहेगी। इन मेहमानों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। 100 फीसदी शाकाहारी भोजन रहेगा। 26 अक्टूबर को तय हुआ रिश्तारवि दहिया का रिश्ता 26 अक्टूबर को बिलबिलान गांव की रिचा के साथ तय किया गया। रिचा किसान परिवार से हैं और स्वयं एक प्राइवेट स्कूल चला रही हैं। ग्रेजुएशन के बाद वे एमए इंग्लिश की पढ़ाई कर रही हैं। सीधे-सादे स्वभाव और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण रिचा अपने गांव और समाज में भी अच्छी पहचान रखती हैं। दोनों परिवारों में इस रिश्ते को लेकर गहरा उत्साह है और सभी इस जोड़ी को “एकदम परफेक्ट कपल” मान रहे हैं। दादी के भांजे ने करवाया रिश्ता, मांग भराई में 16 सदस्य पहुंचेरवि की दादी सावित्री देवी बताती हैं कि रिश्ता उनके भांजे जगदीश (गोहाना के आंवली गांव निवासी) ने करवाया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद 26 अक्टूबर को रवि के परिवार के 16 सदस्य बिलबिलान गांव पहुंचे और रिचा की मांग भराई की रस्म पूरी की। दादी सावित्री अपने पोते की शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे बतातीं हैं कि “रवि बचपन से ही बहुत शरीफ, सीधा और मेहनती रहा है… पोते की शादी में जमकर नाचूंगी।” उनके अनुसार, रवि के दादा का निधन 18 साल पहले हो गया था, इसलिए घर की सारी जिम्मेदारियां अब दादी और परिवार ही संभाल रहे हैं। शादी से पहले मना किया… मां और दादी ने मनायामां उर्मिला ने बताया कि रिश्ता करने से पहले जब रवि से पूछा गया तो उसने शादी से साफ मना कर दिया। मगर, मां और दादी ने समझाया कि-“बेटा अब उम्र हो गई है…”। इसके बाद रवि ने कोई विरोध नहीं किया। रवि की उम्र 25 वर्ष है, जबकि रिचा उससे दो साल छोटी हैं। दोनों की जोड़ी को परिवार बेहद परफेक्ट मान रहा है। शांत और शर्मीले रवि इन दिनों शादी की शॉपिंग भी चुपचाप कर रहे हैं। जब परिवार ने पूछा कि कौन-सी ड्रेस खरीदी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा “शादी वाले दिन ही देख लेना।” परिवार की पृष्ठभूमि और रवि की शुरुआती कुश्ती यात्रारवि के परिवार में दादी सावित्री, पिता राकेश, माता उर्मिला, छोटा भाई पंकज और उसकी पत्नी पूनम, काका अनिल और राजेश शामिल हैं। मां उर्मिला बताती हैं कि सिर्फ 8 साल की उम्र में रवि चौथी कक्षा में था। इसी दौरान उसने गांव के हंसराज अखाड़े में मिट्टी की कुश्ती शुरू की थी। बाद में वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम चला गया और आज तक वहीं प्रैक्टिस करता आ रहा है। रवि की जिंदगी खेल के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। वह होली-दिवाली पर ही घर आ पाता है। ओलिंपिक के दौरान लगी चोट और उसके बाद हुए ऑपरेशन के बावजूद उसका समर्पण कभी कम नहीं हुआ। नाहरी गांव की कुश्ती की परंपरा, छत्रसाल की ऊंची विरासतपूर्व में यह गांव ओलिंपियन महावीर सिंह (1980, 1984) के नाम से जाना जाता था, बाद में अमित दहिया (2012) ने भी गांव का नाम ऊंचा किया। रवि के पिता राकेश ने 10 साल की उम्र में ही उन्हें सतपाल पहलवान और कोच वीरेंद्र के पास भेज दिया था। छत्रसाल स्टेडियम से ही सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे ओलिंपिक पदक विजेता निकले हैं और अब उसी कतार में रवि का नाम भी रोशन है। टोक्यो ओलिंपिक में रजत जीतकर रचा इतिहास2021 में टोक्यो ओलिंपिक में रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में वे रूस ओलिंपिक समिति के जावुर युगुऐव से 4-7 से हारे। सेमीफाइनल में ईरान के रेजा अत्रिनाघारचिनी और क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। एक समय सेमीफाइनल में 7 पॉइंट से पीछे होने के बावजूद उन्होंने जो पलटवार किया, वह भारतीय कुश्ती के इतिहास में दर्ज हो चुका है। 8000 मेहमानों के लिए शुद्ध देसी घी का खानारवि दहिया की शादी में लगभग 8000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। चार दिन पहले से कढ़ाई चढ़ जाएगी और कैटरिंग नरेला (दिल्ली) से मंगवाई गई है। परिवार ने विशेष निर्देश दिए हैं कि दूरदराज से आने वाले मेहमानों व विशेषकर पहलवानों के लिए भोजन 100% शुद्ध हो। रवि की चाची कहती हैं- “खाना शुद्ध देसी घी में ही बनेगा।” शादी की बारात करीब 500–600 लोगों के साथ बिलबिलान गांव पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:00 am

हरियाणवी बॉक्सर स्वीटी बूरा की इमोशनल पोस्ट:ब्रॉन्ज जीतकर लिखा- ये जानवरों, जुल्मों के आगे बेजुबान महिलाओं, मां के नाम; पति से विवाद के बाद कमबैक

दिल्ली में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बॉक्सर स्वीटी बूरा ने इमोशनल पोस्ट की। इसमें मेडल को बेजुबान जानवरों, जुल्म सहने वाली महिलाओं और मां को समर्पित किया है। फेसबुक पर स्वीटी ने लिखा- मेरा ये मेडल जानवरों और जुबान होते हुए भी जुल्मों के आगे बेजुबान हो जाने वाली महिलाओं के और मेरी मां के नाम। इस पोस्ट की काफी लोगों ने सराहना की और मेडल जीतने पर बधाई भी दी। कई लोगों ने इस पोस्ट के लिए ट्रोल भी किया। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में स्वीटी ने कहा- मैं इस पोस्ट के जरिए पॉजिटिविटी फैलाना चाहती हूं। महिलाओं को मजबूत बनाना चाहती हूं और उन्हें कहना चाहती हूं कि जीवन में आगे बढ़ो। आज भी हमारे समाज में महिलाओं को दबाया जाता है। सब कुछ सही होते हुए भी उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ता है। स्वीटी ने अपने पति कबड्डी के नेशनल प्लेयर रहे दीपक हुड्डा से विवाद के बाद घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों खिलाड़ियों के वैवाहिक जीवन में टकराव का मुद्दा सुर्खियों में रहा। इसके बाद स्वीटी ने बॉक्सिंग रिंग में वापसी का ऐलान किया था। अब यह उनका कमबैक है। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में स्वीटी ने 75 किग्रा (मिडिलवेट) कैटेगरी में मेडल जीता। अब जानिए स्वीटी बूरा ने पोस्ट को लेकर क्या कहा... जानवरों को काटकर खाते हैं लोगस्वीटी बूरा ने दैनिक भास्कर ऐप से बात करते हुए कहा कि आजकल लोग बहुत मतलबी हो गए हैं, सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। जानवरों पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें काटकर खा जाते हैं। जबकि जानवर तो हमारे सच्चे दोस्त होते हैं। एक समय था जब मुझे जानवरों ने बहुत सहारा दिया था। लोगों को उनके प्रति दया दिखानी चाहिए। जानवर इंसानों के प्रति बहुत वफ़ादार होते हैं और हमारी भावनाएं समझते हैं। जैसे कि अगर मेरी गाय दूध दे रही है तो उसे अपने पास रख लिया, और अगर दूध देना बंद कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया। ऐसी क्रूरता कम होनी चाहिए, इसलिए मैंने पोस्ट में इसका जिक्र किया। महिलाओं को खड़े होकर आवाज उठाने चाहिएस्वीटी ने आगे कहा कि दूसरा मैंने ये भी कहा है कि मैं उन महिलाओं के साथ हूं, जो अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पातीं। कई लड़कियां अत्याचार सहकर चुप रह जाती हैं, ये सोचकर कि कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा। वो अपना सब कुछ त्याग देती हैं, लेकिन अत्याचार को सहने से वो खत्म नहीं होता, उसके खिलाफ खड़े होकर ही उसे खत्म किया जा सकता है। मेरा संदेश यही है कि महिलाओं को अत्याचार नहीं सहना चाहिए, उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए। मैं जो भी मेडल जीत रही हूं, वो मेरी मां की वजह सेउन्होंने कहा कि तीसरा मैंने मां के बारे में लिखा है। उसमें मैं ये कहना चाहती हूं कि मेरी मां ने मुझे जन्म दिया और अब जो मेरे साथ हो रहा है, ये मेरा दूसरा जन्म है। अगर मेरी मां नहीं होती तो मैं होती ही नहीं। मैं जो भी मेडल जीत रही हूं, वो मेरी मां की वजह से है। मेरे साथ जो कुछ हुआ, उससे तो मैं खत्म ही हो चुकी थी। स्वीटी बूरा की फेसबुक पोस्ट ... ट्रोलर को फॉलोअर्स ने दिया करारा जवाबस्वीटी की पोस्ट पर यूजर्स ने बधाई दी। साथ ही उनके हौंसले की सराहना की। नवीन सांगवान नाम के यूजर ने कमेंट किया- शरीफ और इज्जतदार महिलाओं को बेजुबान महिलाएं बोलती हैं। उन महिलाओं को कहना चाहती हैं कि वे भी घर का जुलूस निकालें। महिला में मेडल जीतने से ज्यादा अपना घर बसाने का हुनर होना चाहिए। इस पर सुनील कुमार नाम के यूजर ने फटकारते हुए लिखा- घर तो सब ही बसा लेते हैं। 140 करोड़ लोगों मे से कितने मेडल जीते लेते हैं। आपने या आपकी फैमिली में कोई खेला है कभी। नेशनल तक भी। कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा से शादी से लेकर विवाद तक की कहानी कबड्डी से शुरुआत, पिता के कहने पर बॉक्सर बनींस्वीटी बूरा मूल रूप से हिसार की हैं। पिता महेंद्र सिंह किसान हैं, जो अपने समय में नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे। परिवार में खेल का माहौल होने के कारण स्वीटी बचपन से ही खेलों की ओर आकर्षित रहीं। वे राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी भी रहीं। साल 2009 में पिता के कहने पर स्वीटी ने कबड्डी छोड़कर मुक्केबाजी अपनाने का फैसला किया। शुरुआती दिनों में उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पास खेतों में बने अस्थायी अखाड़े में अभ्यास किया। आगे बेहतर प्रशिक्षण के लिए उन्हें हरियाणा से बाहर भी जाना पड़ा। उनकी छोटी बहन सिवी बूरा ने भी बाद में बॉक्सिंग को अपना करियर चुना। स्वीटी बूरा ने 7 जुलाई 2022 को प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा से विवाह किया। दीपक हुड्‌डा से मारपीट का स्वीटी का VIDEO सामने आया था15 मार्च 2025 को स्वीटी और दीपक हिसार के महिला थाने में पहुंचे थे। यहां स्वीटी ने दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। उन दिनों मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। सदर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर स्वीटी, उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया था। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी ने कहा था- दीपक ने मुझे फोन में कुछ दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। स्वीटी बूरा के अचीवमेंट्स के बारे में जानिए... --------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। 15 मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही हैं। (पूरी खब पढ़ें)

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:00 am

वर्ल्ड चैंपियन हरमन ने पुराने दिन याद किए:बोलीं- सब जज करते थे, उन्हें इग्नोर करो, आगे बढ़ो, मेहनत किसी भी राय से बड़ी होती है

पंजाब के मोगा की रहने वाली इंडियन विमन क्रिकेट टीम की वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के बाद अपने टीम में सिलेक्शन के पुराने दिनों को याद किया। टूर्नामेंट की थकान उतारने के बाद उन्होंने महारानी वेब सीरीज देखी। जिसके बाद इंस्टाग्राम पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। हरमन ने कहा कि मैं पहले दिन ड्रेसिंग रूम में काफी डरी थी। लोग आपको जज कर रहे थे। वो करेंगे ही। उनको इग्नोर करो, आगे बढ़ो और अपना बेस्ट करो। हमेशा वही करना चाहिए, जो आप करना चाहते हो। हरमन ने इसे की अपना सक्सेस मंत्र बताया। हरमन ने कहा कि मेहनत किसी भी राय से बड़ी होती है। डरे नहीं बल्कि डटे रहें, आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। बता दें कि इंडियन विमन क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए विमन वनडे वर्ल्ड कप- 2025 जीता। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। यह भारत का पहला वर्ल्ड कप खिताब है। विनर टीम की अगुआई हरमनप्रीत ने ही की थी। हरमनप्रीत ने बताईं अपने एक्सपीरियंस की 4 अहम बातें पिता बोले-हरमन का पहला कपड़ा बैट वाली टीशर्टवर्ल्ड कप जीत के बाद हरमनप्रीत के पिता ने कहा की बेटी का जन्म ही क्रिकेट के लिए हुआ है। भगवान ने उसे खेलने के लिए ही भेजा था। जब बेटी का जन्म हुआ तो उसे पहनाने के लिए कपड़े मांगे गए। मुझे कुछ नहीं सूझा तो मैंने एक शर्ट दे दी। कुदरती उस पर बैट का निशान था। भगवान ने तभी इशारा दे दिया था, ये तो हमें आज पता चला है। टीशर्ट पर बैट के साथ लिखा था गुड बैटिंगहरमनप्रीत के पिता, हरमंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि बेटी को जो पहली टी-शर्ट पहनाई गई, उस पर बैट के निशान के साथ एक लाइन भी अंग्रेजी में लिखी थी, वह थी गुड बैटिंग। भगवान का दिया यह छोटा सा तोहफा अब पूरे हुए सपने जैसा बन गया है। हरमनप्रीत ने उस पहली टी-शर्ट के 36 साल बाद भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। बेटी ने इस जीत को सालों की मेहनत के बाद हासिल किया है। यह सिर्फ एक ट्रॉफी से कहीं अधिक है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:00 am

गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन आज:साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए, मुथुसामी और वेरिने पारी आगे बढ़ाएंगे; कुलदीप को 3 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। बरसापारा स्टेडियम में आज मुकाबले का दूसरा दिन है। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं, टीम से सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिने आज पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं। मैच का स्कोरकार्ड... पहले दिन साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआतटॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में मजबूत शुरुआत की। टीम ने 25 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। रायन रिकेल्टन और ऐडन मार्करम टीम को 100 रन के करीब पहुंचा रहे थे। तभी 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को बोल्ड कर दिया। ऐडन 38 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ पहला सेशन खत्म हुआ। दूसरे सेशन में भी 1 ही विकेट गिरा दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका ने रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया। वे 35 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की बॉल पर कैच हुए। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सेशन के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन रहा। तीसरे सेशन में भारत ने 4 विकेट लिए तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका बैकफुट पर चले गया। यहां भारत को 4 विकेट मिले। बावुमा 41, स्टब्स 49, टोनी डी जॉर्जी 28 और वियान मुल्डर 13 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव को पहले दिन 3 विकेट मिले। बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए। टीम से सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरिने 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों आज साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे। सिराज अपना 18वां ओवर पूरा करेंगे, उनके ओवर में एक गेंद बाकी है। पढ़ें पूरी खबर... दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुस्वामी।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:30 am

इंडियन सुपर लीग से क्यों नहीं हुआ भारतीय फुटबॉल का भला? कभी IPL से की जा रही थी तुलना

जब पहली बार इंडियन सुपर लीग लॉन्च हुई थी, तब ऐसा माना जा रहा था कि ये आईपीएल की तरह भारतीय फुटबॉल का भविष्य बदलकर रख देगा, लेकिन आज ऐसी उम्मीदें टूट चुकी हैं.

ज़ी न्यूज़ 23 Nov 2025 2:53 am

त्रिकोणीय टी20 सीरीज: श्रीलंका की निराशाजनक बल्लेबाजी, पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 129 का लक्ष्य

त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में चल रहे मुकाबले में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया

देशबन्धु 22 Nov 2025 11:25 pm

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने किया वेस्टइंडीज का सफाया, तीसरा ODI जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा

New Zealand vs West Indies:न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया. हैमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान शाई होप का ये फैसला उल्टा पड़ गया क्योंकि पूरी टीम महज 36.2 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 10:23 pm

AUS vs ENG: जीत के बाद स्मिथ का बड़ा खुलासा... तूफानी ट्रेविस ने खुद की थी ओपनिंग की डिमांड, कहकर उधेड़ी बखिया

AUS vs ENG: 22 नवंबर, वो तारीख जब ट्रेविस हेड का शोर दुनियाभर में गूंजा. पहली पारी में हेड मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरी पारी में अचानक ओपनिंग आए और पर्थ में रनों का बवंडर मचाकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिला दी. जीत के बाद कप्तान स्मिथ ने हेड को ओपन कराने के फैसले को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 9:37 pm

IND vs SA: टीम इंडिया को मिला विनिंग फॉर्मूला.. मैच जीतने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी नसीहत

IND vs SA: भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट दांव पर लगा हुआ है. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीका ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं. पहले दिन के खेल के बाद टीम इंडिया को विनिंग फॉर्मूला मिला है. दिग्गज ने भारतीय टीम को बड़ी नसीहत दी है.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 9:23 pm

शुभमन की चोट ने बढ़ाई गंभीर की टेंशन, SA के खिलाफ ODI में कौन होगा कैप्टन? रेस में सबसे आगे ये खिलाड़ी

IND vs SA ODI Series: शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि अगर शुभमन ODI में उपलब्ध नहीं होते हैं तो कप्तानी का जिम्मा कौन संभालेगा? क्या हेड कोच और चयनकर्ता पंत पर ही दांव लगाएंगे या किसी और को ये जिम्मेदारी दी जाएगी?

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 9:19 pm

IND vs SA: कुलदीप ने गुवाहाटी में बचाई लाज... कोच खुशी से गदगद, कहा- हमें पता है उसका..

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया टॉस हारी और अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी. एक समय भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर रनों पर ब्रेक लगा दिया. कुलदीप के प्रदर्शन के बाद सहायक कोच खुशी से गदगद नजर आए. उन्होंने कुलदीप की खूब तारीफ की.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 9:10 pm

AUS vs ENG: 'हमारी हवा निकाल दी..' बेन स्टोक्स की हार के बाद उड़ी नींद, ट्रेविस हेड बने नाइटमेयर

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच 48 घंटों में खत्म हो गया. जीत-हार से ज्यादा चर्चे ट्रेविस हेड के हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दीं. इंग्लैंड के सारे ब्रह्मास्त्र फेल नजर आए. ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैरान दिखे. उन्होंने स्वीकार किया कि हेड ने उनकी टीम की हवा ही निकाल दी.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 8:56 pm

IND vs SA: शुभमन गिल बाहर.. अब ODI में कौन करेगा कप्तानी, क्या रोहित के आगे हाथ फैलाएंगे सेलेक्टर्स?

IND vs SA: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के सामने इंजरी रोड़ा बन चुकी है. टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज से भी शुभमन गिल के बाहर होने की खबर आ रही है. टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की बागडोर संभाल रहे हैं. लेकिन सवाल है अब आखिर वनडे में कौन कमान संभालेगा.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 8:39 pm

इस गेंदबाज को सामने देख कांपने लगते थे बल्लेबाज, दर्ज है टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का महारिकॉर्ड

Fastest To Take 50 Wickets in Test: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया. वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वहीं, ओवरऑल वो टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। आइए जानते हैं कि स्पेशल क्लब में पहले स्थान पर कौन है.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 8:33 pm

शुभमन गिल के बाद एक और झटका... महीनों बाहर रहेगा ये बल्लेबाज, जानलेवा चोट बनी मुसीबत

Indian Cricket Team: टीम इंडिया में इन दिनों इंजरी कंसर्न बड़ी समस्या बनती नजर आ रही है. शुभमन गिल की टेंशन खत्म नहीं हुई थी कि एक और इंजरी की खबर से खलबली मच गई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 8:17 pm

लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे:चोउ तिएन चेन को हराया; फाइनल में जापान के युशी तनाका से कल मुकाबला

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-6 चोउ तिएन चेन​ को तीसरे गेम में हराया। सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में शनिवार को लक्ष्य ने 17-21, 24-22, 21-16 से जीत दर्ज की। ​​​​​​वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य ने शुरुआती गेम में मिली हार के बाद वापसी की। उन्होंने 86 मिनट तक चले मैच में तीसरे गेम में जीत दर्ज की। अब रविवार को फाइनल में उनका सामना जापान के 26वीं रैंक युशी तनाका से होगा। चेन के खिलाफ चौथी जीत14वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य ने चोउ तिएन चेन को चौथी बार हराया। इससे पहले भी इस साल दोनों का सामना हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में हुआ था, जहां लक्ष्य ने 23-21, 22-20 से जीत दर्ज की थी। मुकाबले की शुरुआत चेन ने तेज की और पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी उन्होंने 7-4 की बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य ने स्कोर 12-12 कर मुकाबले में वापसी की। पीछे चल रहे लक्ष्य ने 14-17 के अंतर को पलट दिया और 20-18 की बढ़त बना ली। हालांकि गेम निर्णायक स्थिति तक गया, लेकिन लक्ष्य ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर गेम 24-22 से जीत लिया। तीसरे गेम में एकतरफा जीत दर्ज की तीसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहा। लक्ष्य ने 21-16 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। यह लक्ष्य का BWF वर्ल्ड टूर 2025 का दूसरा फाइनल होगा। टूर्नामेंट में अब लक्ष्य सेन अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने साथी भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी को हराया था। वहीं भारत मेंस डबल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। लक्ष्य सेन के अचीवमेंट्स और अवॉर्ड देखिए...

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 8:16 pm

ट्रेविस हेड ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाकर 60000 लोगों से क्यों मांगी माफी? वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत

AUS vs ENG, The Ashes: इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मन ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाने के बाद उन्होंने 60000 लोगों से माफी भी मांगी. इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 7:07 pm

IND vs SA: बवुमा ने टीम इंडिया के जख्म पर ठोकी कील.. पहले दिन ही लटकी हार की तलवार, 300 के करीब अफ्रीका

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पर हार का साया पहले दिन के बाद भी मंडरा रहा है. पिछले मैच में टेम्बा बावुमा का अर्धशतक टीम इंडिया पर भारी पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट में भी टेम्बा ने पहले ही दिन बल्ले की धमक दिखाई. उन्होंने एक शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर की ओर ढकेल दिया है.

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 6:30 pm

बांग्लादेश 2-0 सीरीज क्लीन स्वीप से 4 विकेट दूर:तैजुल ​​​​​​​टीम के हाईएस्ट विकेट टेकर बने; आयरलैंड को 509 रन का टारगेट दिया

मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने मैच के साथ सीरीज पर भी मजबूत पकड़ बना ली है। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 176 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं और टीम को जीत के लिए अभी भी 333 रन की जरूरत है। शनिवार को बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपना 247वां विकेट लेकर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बांग्लादेश ने दूसरे दिन के 156/1 से आगे खेलते हुए चार बल्लेबाजों की फिफ्टी की मदद से दूसरी पारी 297/4 पर घोषित कर दी। पहली पारी में 211 रन की बढ़त के साथ बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने 509 रन का बड़ा टारगेट रखा। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में मुशफिकुर रहीम के शतक की बदौलत 476 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की पहली पारी 265 रन पर सिमट गई थी। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था। अब दूसरे मैच में जीत के लिए उसे सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है। बांग्लादेश की ओर से शानदार बल्लेबाजी, फिर तेज डिक्लेरेशन लंच से ठीक पहले बांग्लादेश ने 297/4 पर पारी घोषित कर दी। मोमिनुल हक 87 रन पर आउट हुए। मुशफिकुर रहीम 53* पर नाबाद रहे। ओपनर शादमान इस्लाम (78) और महमूदुल हसन (60) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 119 रन की साझेदारी की। कप्तान नजमुल हसन शांतो भी 12 रन पर आउट हो गए। मोमिनुल और मुशफिकुर ने मिलकर 123 रन की तेज साझेदारी की और बढ़त 500 से ऊपर पहुंचा दी। इसी के बाद बांग्लादेश ने 297/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। तैजुल ने शुरुआती झटके दिएआयरलैंड के चेज के दौरान तैजुल ने छठे ओवर में कप्तान एंडी बलबर्नी को 13 रन पर LBW आउट किया। यह उनका रिकॉर्ड वाला विकेट था। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग भी तैजुल की गेंद पर शॉर्ट लेग में कैच देकर आउट हुए। 20वें ओवर में हसन मुराद ने केड कार्माइकल (19) को LBW आउट कर आयरलैंड को 77/3 पर झटका दिया। टेक्टर का अर्धशतकहैरी टेक्टर ने 3 विकेट के बाद बांग्लादेशी पारी को संभाला। उन्होंने तैजुल इस्लाम की बॉल पर तीन चौके लगाए और 78 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके और 50 रन पर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे। इसके बाद खालिद अहमद ने पहली पारी में 75 रन बनाने वाले लोर्कन टकर को सिर्फ 7 रन पर आउट किया। इसके बाद आयरलैंड का स्कोर127/5 था। डोहेनी के तीन कैच ड्रॉप, फिर भी आउटस्टीफन डोहेनी को बांग्लादेश ने तीन बार जीवनदान दिया। सबसे पहले 2 रन पर हसन मुराद ने डोहेनी का कैच छोड़ा। इसके बाद लिटन दास ने 13 और इबादत हसन ने 14 रन पर कैच छोड़ा। हालांकि डोहेनी इसका फायदा नहीं उठा सके और तैजुल ने उन्हें 15 रन पर आउट कर दिया। आयरलैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाईपॉल स्टर्लिंग ने शुरुआत में चौके लगाए, लेकिन जल्दी ही तैजुल की गेंद पर आउट हो गए। आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर ने 50 और कर्टिस कैंफर ने नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश से तैजुल ने​​​​​​​ 3 विकेट लिए। वहीं हसन मुराद को 2 विकेट मिला।

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 6:26 pm