डिजिटल समाचार स्रोत

बहिष्कार की अटकलों पर विराम, T-20 विश्व कप में खेलेगा पाकिस्तान, कोलंबो रवाना होने की तारीख तय

दरअसल, टी-20 विश्व कप से बांग्लादेश को बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने के बाद से ही पीसीबी की नाराजगी सामने आई थी। इसी फैसले के बाद बोर्ड के कुछ बयानों और अंदरूनी चर्चाओं ने यह संकेत दिया था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने या भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर सकता है।

देशबन्धु 30 Jan 2026 2:43 am

इंस्टाग्राम से हटा विराट कोहली का अकाउंट:सर्च करने पर प्रोफाइल नहीं दिख रही; उनके इंस्टा पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार देर रात अचानक बंद हो गया। सर्च करने पर न तो उनकी प्रोफाइल दिखाई दे रही है और न ही डायरेक्ट लिंक के जरिए अकाउंट खुल पा रहा है। दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर कोहली के अकाउंट को खोलने की कोशिश करने पर इंस्टाग्राम की ओर से सामान्य मैसेज यह पेज उपलब्ध नहीं है ही दिख रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब तक इस मामले में न तो विराट कोहली, न उनकी मैनेजमेंट टीम और न ही इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट को जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया है या यह किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है। हाल के दिनों में कोहली की सोशल मीडिया गतिविधियां भी सीमित रही हैं और उन्होंने पहले कई प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली एक प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 12 से 14 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। इंस्टाग्राम सर्चिंग में नहीं दिख रहा विराट कोहली का अकाउंट, देखें वीडियो… इंस्टाग्राम पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन हैं विराट… (नोट: सभी आंकड़े लगभग (Approximate) हैं, क्योंकि Instagram followers रोज बदलते रहते हैं।1 Million = 10 लाख) 18 जनवरी को शतक लगाया वनडे में विराट कोहली ने 18 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि, कोहली के शतक के बावजूद भारतीय टीम मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी। विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 महीने बाद खेलते दिखेंगे। भारत की अगली निर्धारित वनडे सीरीज इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ होगी। यह तीन मैचों की सीरी 14 जुलाई से शुरू होगी, जिसके मुकाबले एजबेस्टन, कार्डिफ और लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर विराट कोहली सभी फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी-20) मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उनके 559 मैच में 28215 रन हैं। पहले नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर के नाम 664 मैच में 34357 रन हैं। कोहली के नाम 85 इंटरनेशनल सेंचुरी विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। 46.85 की औसत से खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद रहा है। वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां 311 मैचों में 14797 रन के साथ उनके नाम 54 शतक हैं। 58.71 की औसत और 93 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ कोहली सीमित ओवरों के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टी-20 में भी उन्होंने 4188 रन बनाए हैं और 1 शतक जड़ा है। कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं। इंस्टा अकाउंट बंद होने पर आया फैंस का रिएक्शन जब फैंस ने विराच कोहली के इंस्टा अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश की, तो उन्हें प्रोफाइल नहीं मिली। इसके बाद कई यूजर्स के इसपर रिएक्शन भी आए। -------- ये खबर भी पढ़ें… कोहली की रैंकिंग पर ICC ने अपनी गलती सुधारी:पहले बताया- 825 दिन नंबर-1 रहे, अब कहा- 1547 दिन टॉप पर रहे ICC ने 14 जनवरी को जारी रैंकिंग में की गई गलती में सुधार किया है। वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर-1 बैटर बने थे, लेकिन ICC ने गलती से उनके नंबर-1 रहने के टोटल दिन कम बताए थे। ICC ने बताया था कि कोहली 825 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर रहे। 16 जनवरी को भूल सुधार करके ICC ने स्पष्ट किया कि विराट वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 2:01 am

टी20 वर्ल्ड कप में 'ट्रम्प कार्ड' बनेगा ये खूंखार ऑलराउंडर, महान कप्तान ने एक हफ्ते पहले कर दी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2026 Australia:टी20 वर्ल्ड कप में भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के बाद अगर कोई जीत का प्रबल दावेदार है तो वह ऑस्ट्रेलिया है. कंगारू टीम 2021 में चैंपियन बनी थी. उसके बाद उसे खिताब का इंतजार है. इस बार मिचेल मार्श की कप्तानी में सबकी नजर एक बार फिर से इस टीम पर होगी.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:41 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार उतरेगा 3 करोड़ी.. गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक, विरोधी टीमों को अलर्ट

Player to Watch out in T20 World cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कई नए चेहरे इस टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं जिनके पास हीरो बनने का गोल्डन चांस होगा. इनमें से एक नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कूपर कोनोली का भी है जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेंगे.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:40 pm

Australian Open: रायबाकिना ने जेसिका पेगुला को किया बाहर, फाइनल में सबालेंका से होगी टक्कर

Australian Open 2026:ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में विमेंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में कजाखस्तान की एलेना रायबाकिना ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली. अब 31 जनवरी को फाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका से उनकी टक्कर होगी.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:24 pm

रणजी ट्रॉफी में मास्क पहनकर उतरे प्लेयर्स.. एयर क्वालिटी ने कर दिया मजबूर, प्रदूषण ने किया नाक में दम

दिल्ली में प्रदूषण के चर्चे खूब देखने को मिलते हैं, लेकिन इसका असर मुंबई में भी देखने को मिला. रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबले में कुछ खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान में उतरे. फील्डिंग करते समय मुंबई के खान ब्रदर्स सरफराज और मुशीर भी मास्क में नजर आए.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:21 pm

'चेट्टा को डिस्टर्ब मत करो...', सैमसन के होमटाउन में सूर्यकुमार यादव की ग्रैंड मस्ती, Video देख हंसी नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

Suryakumar Yadav Sanju Samson:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में शनिवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा. इस मैच में संजू सैमसन पर सबकी नजरें होंगी. वह पहली बार अपने होमग्राउंड पर टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:08 pm

क्या T20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे तिलक और सुंदर? आखिरी मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में महज हफ्ते भर का समय रह गया है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में पूरी तरह से डूबी हुई हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:52 pm

U19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की उम्मीदें बरकरार.. साउथ अफ्रीका को रौंद किया उलटफेर, रेस में अफगानिस्तान

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सभी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार है इस बीच श्रीलंका ने बड़ा कांड कर दिया. श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:51 pm

T20I Cricket Records: आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, दुनिया में बन गया नंबर-1

Cricket Records:टी20 क्रिकेट के बादशाह रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वह एक समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:41 pm

WPL 2026 में पहला फाइनलिस्ट, दूसरी ट्रॉफी से एक कदम दूर RCB, यूपी को मात देकर फाइनल का काटा टिकट

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में गुच्छों में जीत के साथ आगाज करने वाली आरसीबी बीच में लड़खड़ा गई. टीम ने जीत का पंजा लगाने के बाद पिछले दो मैच गंवा दिए. लेकिन अब यूपी को मात देकर फाइनल का टिकट काट लिया है. टीम ने 8 विकेट से मात दी.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:41 pm

WPL फाइनल में पहुंची RCB:यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराया, हैरिस और मंधाना की फिफ्टी; डी क्लर्क को 4 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में चौथे सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टीम ने गुरुवार को यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हरा दिया। वडोदरा में RCB से ग्रेस हैरिस ने 75 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 रन बनाए, वहीं नदीन डी क्लर्क ने 4 विकेट लिए। अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी वॉरियर्ज कोटाम्बी स्टेडियम में RCB ने बॉलिंग चुनी। कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने यूपी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। लैनिंग 41 रन बनाकर आउट हुईं। उनके जाते ही टीम बिखर गई। हरलीन देओल ने 14 और सिमरन शेख ने 10 रन बनाए। दीप्ति 55 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुईं। टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। बेंगलुरु के लिए नदीन डी क्लर्क ने 4 विकेट लिए। ग्रेस हैरिस को 2 विकेट मिले। वहीं लौरेन बेल और श्रेयांका पाटील ने 1-1 विकेट लिया। हैरिस की फिफ्टी, मंधाना ने जीत दिलाई 144 रन के टारगेट के सामने बेंगलुरु की शुरुआत भी बेहद मजबूत रही। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने 9 ओवर में 108 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। हैरिस 37 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने फिर फिफ्टी लगाई और जॉर्जिया वोल के साथ मिलकर टीम को 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी। वोल ने 16 रन बनाए। यूपी से आशा सोभना और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया। क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन और क्लो ट्रायोन कोई विकेट नहीं ले सकीं। मंधाना 54 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। यूपी वॉरियर्ज बाहर, बेंगलुरु फाइनल में8 मैचों में छठी जीत से बेंगलुरु ने सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। टीम की 2 हार मुंबई और दिल्ली के खिलाफ आई। दूसरी ओर पांचवीं हार से यूपी की टीम लगभग बाहर हो गई। टीम को क्वालिफाई करने के लिए दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीतने के साथ मुंबई के हारने की दुआ भी करनी होगी।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 10:33 pm

वर्ल्ड कप से पहले छाया भारत का प्रोमो, सबसे बड़े 'दुश्मन' पाकिस्तान की जबरदस्त बेइज्जती, देखें वीडियो

भारत के नए टी20 विश्व कप प्रचार वीडियो ने क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता में रोमांच और बढ़ा दिया है, जिसमें 15 फरवरी को होने वाले पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा गया है. इसी बीच भारत ने अपना प्रोमो वीडियो लॉन्च कर दिया है, जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:06 pm

अश्विन ने अचानक विराट कोहली को क्यों किया फोन? सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli Ashwin:भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्नन अश्विन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर बेबाक राय के लिए मशहूर हो गए हैं. अश्विन को कभी इस कारण आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है.अश्विन के बारे में यह दावा किया गया था कि पूर्व भारतीय स्पिनर ने गुवाहाटी में तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत का एनालिसिस करते समय विराट कोहली पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:01 pm

75 साल में पहली बार... टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम का हो गया कायाकल्प, दशकों की मुराद पूरी

T20 World Cup 2026:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) ग्राउंड ने टूर्नामेंट से पहले एक नया अध्याय शुरू किया है. स्टेडियम के 75 साल के इतिहास में पहली बार फ्लडलाइट्स लगाई गई हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 9:42 pm

पाकिस्तान ने 2650 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया, सैम अयूब रहे मैच के हीरो

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का लंबा इंतजार गुरुवार रात लाहौर में खत्म हुआ, जब सलमान अली आगा की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 22 रनों से जीत हासिल की.आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से ठीक एक सप्ताह पहले सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने उन्हें शुरुआत में ही दबाव में डाल दिया.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 9:27 pm

WTC में खत्म किया खिताबी जीत का सूखा.. अब टी20 वर्ल्ड कप की बारी, टीम इंडिया से कौन छीन सकता है खिताब?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं. एक टीम जो बदले की आग में धधक रही है वो है साउथ अफ्रीका. इस टीम को मात देकर 2024 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी. लेकिन WTC में ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के बाद अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने टीम की खासियत पर खुलकर बात की.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 9:10 pm

पाकिस्तान के पास Car भी नहीं? T20 सीरीज से पहले शर्मसार हुए मिशेल मार्श, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. टी20 विश्व कप से पहले दुनिया की सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. सभी टीमें विश्व कप की शुरुआत होने से पहले तैयारी के रूप में टी20 मुकाबले खेल रही हैं.दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले कप्तानों के बीच फोटो शूट हुआ, जिसने पूरे इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और हास्य का विषय बन चुका है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 8:57 pm

टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बुरी खबर... दिग्गज कोच का अचानक निधन, सदमे में खेल जगत

Michael Nobbs Dies:भारतीय खेल जगत के लिए गुरुवार (29 जनवरी) को एक बुरी खबर आई. भारतीय हॉकी को नई दिशा देने वाले दिग्गज कोच माइकल नोब्स का 72 साल की निधन हो गया. वह 1979 से 1985 तक एक खिलाड़ी के रूप में सक्रिय थे और इसके बाद उन्होंने कोचिंग करियर में अपना नाम बनाया.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 8:54 pm

T20 World Cup All Squad List: 20 में से 15 टीमों की फाइनल लिस्ट जारी, 2 देशों ने अब तक नहीं किया स्क्वॉड का ऐलान

T20 World Cup All Squad List:आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होने वाली है. यह टूर्नामेंट 8 मार्च तक चलेगा. इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल-फाइनल सहित 41 मैच होंगे. मेजबान भारतीय टीम ट्रॉफी को डिफेंड करने उतरेगी.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 8:23 pm

पहला टी-20; पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराया:3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे, सईम अयूब का ऑलराउंड प्रदर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 22 रन से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 169 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 13 बॉल पर 23 रन की पारी खेली। शेष बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट झटके। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। सईम अयूब ने सबसे ज्यादा 40 रन और सलमान अली आगा ने 39 रन का योगदान दिया। एडम जंपा ने 4 विकेट झटके। सईम अयूब प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान की खराब शुरुआत, फरहान जीरो पर आउटटॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां पर ओपनर साहबजादा फरहान को जेवियर बार्टलेट ने अपनी ही बॉल पर कैच किया। फरहान खाता भी नहीं खोल सके। आयूब-आगा की साझेदारी ने संभालाफरहान का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ओपनर सईम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा की जोड़ी ने पाकिस्तान की वापसी कराई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 बॉल पर 74 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने सईम को जैक एडवर्ड के हाथों कैच कराया। फिर कप्तान सलमान अली (39 रन) को भी पवेलियन भेजा। बाबर आजम (24 रन) भी उन्हीं का शिकार बने। बाबर-फखर की जोड़ी ने टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। बाकी का काम उस्मान और नवाज ने कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 4 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और माहली ब्रैडमैन ने 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 2 बैटर्स आउट169 चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 57 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू शॉर्ट 5 और ट्रैविस हेड 23 रन बनाकर आउट हुए। 21 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद उतरे कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। लेकिन, मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जंपा और बार्टलेट के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप आखिर में जेवियर बार्टलेट ने नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने एडम जम्पा के साथ 9वें विकेट के लिए 26 बॉल पर नाबाद 34 रन की साझेदारी की। जोकि टी-20 में इस विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की सबसे बड़ी साझेदारी है। बार्टलेट-जंपा ने क्लिंट मैकॉय और कुल्टर नाइल के 23 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। आखिरी में स्कोरब्रीफ -------------------------------------------------------- पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… दावा- पाकिस्तान अब T20 वर्ल्डकप का बायकॉट नहीं करेगा: टीम 2 फरवरी को कोलंबो पहुंचेगी पाकिस्तान अब टी-20 वर्ल्ड कप का बायकॉट नहीं करेगा। न्यूज एजेंसी PTI ने PCB के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल तय हो चुका है। टीम 2 फरवरी को कोलंबो रवाना होगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से हटने या भारत से ना खेलने के कयासों पर लगभग विराम लग गया है। PCB शुक्रवार को अपने खेलने की पुष्टि कर देगा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 8:18 pm

हार्दिक बनाम दुबे? 54 टी20 मुकाबलों के बाद कौन है सबसे बेस्ट,आंकड़े देख भौच्चके रह जाएंगे आप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम में आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-1 से जीत चुकी है. भारतीय बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं. खासकर भारत का मिडिल ऑर्डर गजब की फॉर्म में आ चुकी है.आज हम जानेंगे 54टी20 मुकाबलों के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या में कौन बेस्ट है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 8:02 pm

दावा- पाकिस्तान अब T20 वर्ल्डकप का बायकॉट नहीं करेगा:टीम 2 फरवरी को कोलंबो पहुंचेगी; बांग्लादेश के सपोर्ट में टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप का बायकॉट नहीं करेगी। न्यूज एजेंसी PTI ने PCB के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि PCB ने टीम के रवाना होने का शेड्यूल तय कर दिया है। टीम 2 फरवरी को कोलंबो के लिए रवाना होगी। इससे टूर्नामेंट या 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से हटने की किसी भी संभावना पर लगभग विराम लग गया है। उम्मीद है कि PCB शुक्रवार को अपने खेलने की अधिकृत पुष्टि कर देगा। पाकिस्तान वर्ल्डकप से क्यों नहीं हट सकता है? PM शहबाज से नकवी ने मुलाकात की थीPCB के चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार, 26 जनवरी को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन और भारत के खिलाफ मुकाबले को बाते हुईं। नकवी ने कहा कि अगले शुक्रवार या सोमवार तक आखिरी फैसला लिया जाएगा। सूत्र ने बताया कि जब PCB चीफ मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की, तो उन्होंने साफ किया कि सभी फैसले पाकिस्तान क्रिकेट के स्थिर और मजबूत भविष्य को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे। साथ ही ICC व अन्य सदस्य बोर्डों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे जाएंगे।' नकवी ने वर्ल्ड कप छोड़ने धमकी क्यों दी थी? भारत में खेलने से मना करने के बाद ICC ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया था। उसके स्थान पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में अधिकृत एंट्री दी गई। इसके विराेध में पाकिस्तानी बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी। उन्होंने वहां के अखबार द डॉन से कहा था- ‘ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।’ इसके बाद ICC ने PCB को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार क्यों किया?बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। बांग्लादेश के वर्ल्डकप से बाहर होने की टाइम लाइन -------------------------------------------------------- पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, कमिंस, मैक्सवेल और हेजलवुड नहीं आए मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को लाहौर पहुंच गई। जहां वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। कंगारुओं के लिए यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है। इसे पाकिस्तान की तैयारियों के फाइनल स्टेज के रूप में देखा जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 6:24 pm

रणजी ट्रॉफी 7वां राउंड- सिराज को 4 विकेट:होमग्राउंड पर MP 187 पर ऑलआउट; कर्नाटक के लिए खेलने उतरे राहुल और प्रसिद्ध

रणजी ट्रॉफी में 7वें राउंड के मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए 4 विकेट लिए और छत्तीसगढ़ को बैकफुट पर धकेल दिया। करो या मरो मैच में मध्य प्रदेश ने अपने ही होमग्राउंड पर महाराष्ट्र के खिलाफ 6 विकेट गंवा दिए। वहीं टीम इंडिया के केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा कर्नाटक के लिए आखिरी मैच खेलने उतरे। ग्रुप-ए: नागालैंड के चेतन बिष्ट का शतक आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नागालैंड ने 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम ऑलआउट होने वाली थी, तभी चेतन बिष्ट ने शतक लगा दिया। वे 160 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 322 तक पहुंचा दिया। विदर्भ के कप्तान हर्ष दुबे ने 37 रन पर 6 विकेट लेकर उत्तर प्रदेश को 237 पर ऑलआउट कर दिया। विदर्भ ने फिर बगैर विकेट गंवाए 33 रन भी बना लिए। वहीं झारखंड के खिलाफ ओडिशा ने 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए। स्वास्तिक समल और गोविंदा पोड्डर ने फिफ्टी लगा दी। ग्रुप-बी: मध्य प्रदेश 187 पर ऑलआउट टेबल टॉपर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए MP की टीम 187 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र से राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 विकेट लिए। महाराष्ट्र ने फिर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन भी बना लिए। कर्नाटक के खिलाफ मोहाली में होम टीम पंजाब ने 9 विकेट खोकर 303 रन बना लिए। इमानजोत चहल 77 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। कर्नाटक से श्रेयस गोपाल और विद्याधर पाटील ने 3-3 विकेट लिए। सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए जयदेव उनादकट ने 4 विकेट लिए और चंडीगढ़ को 145 पर ऑलआउट कर दिया। सौराष्ट्र ने फिर एक विकेट खोकर 151 रन भी बना लिए। अगर सौराष्ट्र जीता तो कर्नाटक की नॉकआउट राउंड में एंट्री करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रुप-सी: कुणाल चंदेला ने शतक लगाया नॉकआउट राउंड में एंट्री कर चुकी बंगाल ने हरियाणा के खिलाफ 157 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। सुदीप चटर्जी 77 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हरियाणा को अगले राउंड में पहुंचने के लिए जीत चाहिए। दूसरी ओर असम के खिलाफ उत्तराखंड ने 3 विकेट खोकर 279 रन बना लिए। कुणाल चंदेला 128 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ग्रुप-डी: नॉकआउट राउंड के करीब जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश को पहले ही दिन 168 पर ऑलआउट कर दिया। लेफ्ट आर्म पेसर सुनील कुमार ने 5 विकेट लिए। जम्मू ने फिर बगैर विकेट गंवाए 20 रन भी बना लिए। दूसरी ओर, नॉकआउट में पहुंच चुकी मुंबई ने दिल्ली को 221 पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने फिर 13 रन पर 1 विकेट भी गंवा दिया। मोहम्मद सिराज के 4 विकेट की मदद से हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 283 पर ऑलआउट कर दिया। विकल्प तिवारी ने 94 और प्रतीक यादव ने 106 रन बनाए। हैदराबाद ने फिर बगैर विकेट गंवाए 56 रन भी बना लिए।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 6:24 pm

बेलारूस की सबालेंका ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस के फाइनल में:यूक्रेनी की स्वितोलिना को 6-2, 6-3 से हराया, पर हाथ नहीं मिलाया

टॉप सीड आर्यना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन की विमेंस सिंगल कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। यह मैच एक घंटा 16 मिनट चला। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मुकाबले में बेलारूस और यूक्रेन के प्लेयर में राइवलरी भी देखने को मिली। मैच समाप्त होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। न ही पारंपरिक प्री-मैच फोटो सेशन में हिस्सा लिया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेनी खिलाड़ी रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों से दूरी बनाए हुए हैं। स्वितोलिना पहले भी कई मुकाबलों में ऐसा रुख अपना चुकी हैं। हालांकि, कोर्ट पर मुकाबला खेल भावना के साथ खेला गया, लेकिन मैच से पहले का यह दृश्य एक बार फिर खेल और राजनीति के टकराव को उजागर करता है। पहले सेमीफाइनल की विनर से फाइनल होगासबालेंका का सामना जेशिगा पेगुला और एलिना रायबकिना के सेमीफाइनल की विनर से होगा। यह मैच रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा है। फाइनल मैच 31 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। मैच में हावी नजर आईं सबालेंका सेमीफाइनल मैच के पहले सेट में बेलारूस और यूक्रेन की खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सबालेंका ने पहला गेम अपने नाम करके बढ़त ली, लेकिन स्वितोलिना ने अगला ही गेम जीतकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। सबालेंका ने इस सेट को 6-2 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में स्वितोलिना ने शुरुआती दो गेम जीत लिए थे। उसके बाद सबालेंका ने लगातार 5 गेम जीतकर जबर्दस्त वापसी की। यहां स्कोर 5-2 था, तभी स्वितोलिना ने एक और गेम अपने नाम किया। फिर सबालेंका ने 9वां गेम जीतकर मैच 6-2, 6-3 से अपने नाम कर लिया। अल्कराज-ज्वेरेव और जोकोविच-सिनर के मेंस सेमीफाइनलमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और इटली के जैनिक सिनर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। ---------------------------------------------------

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 4:39 pm

भारत में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप खेलने आएंगे बांग्लादेश के खिलाड़ी:टी-20 वर्ल्डकप खेलने से मना किया था, मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर विवाद

बांग्लादेश सरकार ने अगले महीने होने वाली एशियन राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप के लिए अपने निशानेबाजों को भारत जाने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कुछ समय पहले बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया। एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2 से 14 फरवरी के बीच नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जाएगी, जिसमें 17 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि प्रतियोगिता इंडोर होने के कारण इसमें कोई सुरक्षा जोखिम नहीं है। इंडोर स्पोर्ट्स होने की वजह से जोखिम नहींइस मामले में बांग्लादेश के यूथ एंड स्पोर्ट्स सेक्रेटरी महबूब उल आलम ने कहा है कि शूटिंग मुकाबला इनडोर और सीमित दर्शकों के बीच आयोजित होगा और आयोजकों ने सुरक्षा की पूरी गारंटी दी है। इसलिए इसमें कोई जोखिम नहीं है। इसी के आधार पर सरकार ने शूटर्स के भारत दौरे को मंजूरी दी। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। ICC ने वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 करोड़ में खरीदा था16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 4:32 pm

'सम्मान महसूस नहीं...', युवराज सिंह ने संन्यास पर खोल दिया सबसे बड़ा राज, विस्फोटक बयान से मचाई खलबली

Yuvraj Singh Cricketer:युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे. उन्होंने 304 वनडे में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले. युवी ने 58 टी20 मैचों में 1177 रन ठोके. इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 में भारत के लिए 28 विकेट लिए.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 4:32 pm

पेस और स्पिन का घातक कॉम्बो, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बेहद खतरनाक होगा पाकिस्तान, ये रही टीम की ताकत और कमजोरी

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान पाकिस्तान से बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि यह टीम अपना दिन होने पर किसी भी विरोधी को हराने का दम रखती है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और उसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 9 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान एक बार ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 3:14 pm

PAK vs AUS 1st T20I: नए कप्तान के साथ लाहौर में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, 3 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

PAK vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2026 से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहले मुकाबले में कंगारू टीम ट्रैविस हेड की कप्तानी में मैदान पर उतर रही है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 2:38 pm

IND vs NZ 5th T20I: इतिहास रचने की दहलीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, 33 रन बनाते ही रोहित-विराट के खास क्लब में मारेंगे एंट्री

IND vs NZ 5th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास बल्ले से एक खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा. अगर सूर्या का बल्ला चल गया तो फिर रिकॉर्ड बुक में खलबली मचना तय है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 2:07 pm

IND vs NZ: अभिषेक-सूर्या के फेल होते ही हारा भारत, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी कमजोरी हुई उजागर

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में बुधवार को खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारत के दो खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अभिषेक शर्मा को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया. मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 12:43 pm

'उनमें हिम्मत नहीं है', रहाणे ने बताई PCB की औकात... T20 वर्ल्ड कप से पहले विस्फोटक बयान देकर PAK को किया बेनकाब

Ajinkya Rahane on PCB: टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश टीम बाहर हो चुकी है, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी. इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं. इन विवादों के बीच अब भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने बड़ा दावा किया है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 12:28 pm

T20I के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन... शिवम दुबे की तबाही से बदल गई टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट, नंबर 1 पर किसका राज?

IND vs NZ 4th T20I: टी20 को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, जिसमें बल्लेबाज हर गेंद पर बाउंड्री लगाने की कोशिश में रहता है. इस बात की गवाही वो रिकॉर्ड दे रहा है, जिसमें शिवम दुबे ने अपना नाम शामिल करा लिया है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:50 am

W,W,W... कराची में दिखा था इरफान पठान का बवंडर, पहले ही ओवर में झटकी हैट्रिक, रिकॉर्डबुक में दर्ज कराया था नाम

इरफान पठान अपने खेल के दिनों में अपनी मारक इनस्विंगर से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाने के लिए जाने जाते थे. इरफान पठान ने साल 2006 में आज ही के दिन पाकिस्तान के दौरे पर कराची टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था. इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 11:29 am

EXPLAINED: भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान ने क्यों दिया बांग्लादेश का साथ? ये रही विवाद की असली जड़

बांग्लादेश की टीम ने जब भारत आकर अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से मना कर दिया था तो पाकिस्तान तुरंत इस विवाद में कूद गया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को भारत न आने के उनके स्टैंड पर डटे रहने की सलाह दी थी और अपने सहयोग का भरोसा भी दिया था. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में आपसी संबंध लगातार खराब हुए हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 10:56 am

IND vs NZ: कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का बड़ा धमाका...भारत की हार में PAK को झटका, तोड़ दिया हारिस रऊफ का बड़ा रिकॉर्ड

Mitchell Santner breaks Haris Rauf record: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांच जारी है. चौथा मुकाबला न्यूजीलैंड ने 50 रन से अपने नाम किया. यह उसकी सीरीज में पहली जीत भी रही. चौथे टी20 में कप्तान मिचेल सैंटनर ने ना सिर्फ भारत को हराया बल्कि पाकिस्तान को भी झटका दिया. जानिए कैसे...

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 9:42 am

सिर्फ फिनिशर ही नहीं... गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा हथियार, छक्के उड़ाने में उस्ताद

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है. सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि शिवम दुबे अब लोअर ऑर्डर के हिटर होने के टैग से आगे निकल गए हैं और भारत के लिए एक कंप्लीट T20I एसेट के तौर पर उभर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 9:31 am

युवराज ने 7 साल बाद संन्यास लेने की वजह बताई:बोले–मैनेजमेंट से न समर्थन मिला, न सम्मान; 2019 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहे

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की असली वजह बताई है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान युवराज ने कहा कि उस समय उन्हें न खेल में खुशी मिल रही थी और न ही टीम मैनेजमेंट व माहौल से वह सम्मान, जिसके वे हकदार थे।44 साल के युवराज ने कहा, 'मैं अपने खेल का आनंद नहीं ले पा रहा था। जब मजा ही नहीं आ रहा था, तो खुद से सवाल करने लगा कि आखिर क्रिकेट क्यों खेल रहा हूं। सपोर्ट और सम्मान की कमी महसूस हो रही थी।' वर्ल्ड कप 2019 में चयन न होना टर्निंग पॉइंट बनायुवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों से उस समय संन्यास लिया, जब उन्हें 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। टीम में नंबर-4 स्लॉट को लेकर चर्चा थी और युवराज को अपने अनुभव के आधार पर उम्मीद थी, लेकिन चयन न होने के बाद उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास का ऐलान कर दिया। IPL में उनका आखिरी सीजन मुंबई इंडियंस के साथ था। हालांकि, उस सीजन में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। युवराज ने माना कि जब आप मानसिक रूप से खेल का लुत्फ उठाना बंद कर देते हैं, तो मैदान पर प्रदर्शन करना और भी कठिन हो जाता है। आज अपने फैसले से खुश हैं युवराजयुवराज सिंह ने साफ किया कि संन्यास लेने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली। उन्होंने माना कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया, लेकिन सही समय पर रुकना भी जरूरी होता है।युवराज ने कहा, 'मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुका था। यह सोचकर परेशान था कि मैं क्या साबित करने के लिए खेल रहा हूं। जिस दिन मैंने क्रिकेट छोड़ा, उसी दिन मुझे लगा कि मैं फिर से खुद को पा लिया है।' एक क्रिकेटर ने पिता से कहा था कि युवराज में प्रतिभा नहीं हैयुवराज ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनकी काबिलियत पर शक किया गया था। उन्होंने बताया,'जब मैं 13-14 साल का था, तब एक सीनियर खिलाड़ी (जो उस समय टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे) ने मेरे पिता से शायद औपचारिकता में कुछ कह दिया था। उन्हें लगा होगा कि मुझमें उतनी प्रतिभा नहीं है। मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लिया, लेकिन मेरे पिता को यह बात बहुत बुरी लगी थी।' _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… दुबे की भारत के लिए तीसरी सबसे तेज फिफ्टी:101 मीटर लंबा सिक्स भी लगाया, रिंकू ने चार कैच पकड़े; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 50 रन से हरा दिया। विशाखापट्टनम में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 9:25 am

PWL की अंक तालिका में हरियाणा थंडर्स नंबर वन:5 मैचों के मुकाबलों में 29 बाउट जीते, लीग चरण का समापन

अनिरुद्ध गुलिया ने हेवीवेट वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा थंडर्स को रात की पांचवीं बाउट जीत दिलाई और यूपी डोमिनेटर्स पर 6–3 की जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही हरियाणा थंडर्स ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 के लीग चरण में पहला स्थान पक्का कर लिया। इस जीत के साथ हरियाणा ने पांच मुकाबलों में आठ अंकों और कुल 29 बाउट जीत के साथ लीग चरण का समापन करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। छह बाउट्स के बाद मुकाबला 3–3 की बराबरी पर था, जिसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच इरीना कोलियादेंको ने सातवीं बाउट में फॉल से नाटकीय वापसी करते हुए मुकाबले की दिशा निर्णायक रूप से हरियाणा के पक्ष में मोड़ दी। यूपी डोमिनेटर्स, जो लीग चरण में दो जीत, चार अंक और 23 बाउट जीत के साथ चौथे स्थान पर रहे, अब सेमीफाइनल में अपनी किस्मत जानने के लिए पंजाब रॉयल्स और दिल्ली दंगल वॉरियर्स के मुकाबले के नतीजे का इंतजार करेंगे। यूपी डोमिनेटर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के चलते तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। हर बाउट का रहा कड़ा मुकाबला हरियाणा ने शुरुआती दो बाउट्स में बेहद करीबी और दबाव भरी जीत के साथ मजबूत शुरुआत की। 76 किग्रा महिला वर्ग में काजल धोचक ने मानसी लाथर के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3–3 की बराबरी के बाद आखिरी अंक के आधार पर जीत दर्ज की। शुरुआती टेकडाउन के जवाब में दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन और पैसिविटी प्वाइंट ने काजल को जीत दिलाई। इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में अंकुश चंद्रम और राहुल देसवाल के बीच मुकाबला 4–4 से बराबरी पर था, लेकिन आखिरी क्षणों में अंकुश के स्कोरिंग सीक्वेंस ने आखिरी अंक के आधार पर हरियाणा की बढ़त को दोगुना कर दिया। तपस्या गहलावत को मिला फाइटर ऑफ द मैच बेहतरीन प्रदर्शन के लिए झज्जर की तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया। 57 किग्रा महिला वर्ग में तपस्या गहलावत के जरिए यूपी डोमिनेटर्स ने जोरदार वापसी की। शुरुआती बराबरी के बाद तपस्या ने पावर मिनट में पूरा नियंत्रण हासिल करते हुए फेज़ 6 में दो निर्णायक टेकडाउन लगाए और 10–3 की शानदार जीत दर्ज कर अंतर कम किया। इसके बाद 65 किग्रा पुरुष वर्ग में विशाल काली रमन ने तुमुर ओचिर तुलगा के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए पैसिविटी कॉल्स, सफल चैलेंज और पावर मिनट में निर्णायक टेकडाउन के बाद पुश-आउट के दम पर 9–6 से जीत दर्ज की और मुकाबला 2–2 से बराबर कर दिया। अंतिम पंघाल की 8-3 से हारी 53 किग्रा महिला वर्ग के हाई-प्रोफाइल मुकाबले में कप्तान युई सुसाकी के जरिए हरियाणा ने फिर बढ़त बनाई। पूर्व ओलंपिक चैंपियन सुसाकी ने कई टर्न और एक्सपोज़र सीक्वेंस का फायदा उठाते हुए तेजी से 8–0 की बढ़त बना ली। इसके बाद अंतिम पंघाल ने शुरुआती पीरियड के अंत में अंक हासिल कर पीडब्ल्यूएल 2026 में सुसाकी के खिलाफ अंक दर्ज करने वाली पहली पहलवान बनने का गौरव हासिल किया। दूसरा पीरियड रणनीतिक मुकाबले में बदला, लेकिन सुसाकी के अनुभव ने उन्हें 8–3 की जीत दिलाई और हरियाणा को 3–2 की बढ़त मिली। अनिरूद्ध गुलिया की जीत से हरियाणा टॉप पर इसके बाद हेवीवेट मुकाबले में अनिरुद्ध गुलिया ने यूपी डोमिनेटर्स की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। जसपूरण सिंह ने पुश-आउट्स और एक चेतावनी के जरिए शुरुआती अंक बटोरे, लेकिन दूसरे पीरियड में गुलिया ने टेकडाउन-और-टर्न संयोजन और पावर मिनट में लगातार टेकडाउन लगाते हुए 11–5 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इससे हरियाणा की मैच जीत और तालिका में शीर्ष स्थान की पुष्टि हो गई। परविंदर ने अभिमन्यू को 8-5 से दी मात 74 किग्रा पुरुष वर्ग में परविंदर ने अभिमन्यु मंडवाल को 8–5 से हराते हुए हरियाणा की शानदार रात पर मुहर लगा दी। परविंदर ने शुरुआती टेकडाउन और लगातार टर्न एक्सपोज़र के साथ नियंत्रण स्थापित किया, दूसरे पीरियड में दबाव झेला और निर्णायक टेकडाउन के साथ मुकाबला समाप्त किया। आज पंजाब रॉयल्स का सामना दिल्ली दंगल वॉरियर्स से अंतिम लीग-चरण मुकाबले में होगा।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 8:03 am

नीदरलैंड्स ने रचा इतिहास, पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हुई एंट्री, USA को हराकर किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2026: नीदरलैंड्स की टीम ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के सुपर सिक्स स्टेज में जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड में होने वाले 2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह पहला मौका है, जब नीदरलैंड्स की टीम ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 7:47 am

IND vs AUS Women: ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 का दिखेगा रोमांच, देखें पूरा स्क्वाड

Australia Women T20I Cricket Team Captain: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में 29 जनवरी 2026 के दिन एक बड़ा फैसला किया गया है. टीम को टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान मिला है. जिस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है, वो फ्यूचर में टेस्ट और वनडे टीम को भी लीड कर सकती है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 7:41 am

टीम इंडिया के 3 गुनहगार, विशाखापत्तनम में साबित हुए हार के सबसे बड़े कारण

IND vs NZ 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज कर ली. बुधवार को कीवी टीम ने भारत के खिलाफ मैच 50 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में आखिरकार जीत का खाता खोला. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा कर चुकी है. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में महज 165 रन पर सिमट गई.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 7:13 am

T20 World Cup 2026 से पहले बेन स्टोक्स को बड़ी जिम्मेदारी, बन गए कोच, इस टीम के खिलाफ होगी पहली परीक्षा

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 से पहले बेन स्टोक्स को नई जिम्मेदारी मिली है. वो इंग्लैंड लायंस टीम के लिए एक अहम रोल में दिखेंगे.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 7:00 am

T20 WC 2026: प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय! 15 पारियों से फ्लॉप पर फ्लॉप हो रहा ये धुरंधर, कभी 3 शतक ठोक मचाई थी तबाही

Sanju Samson: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है. टीम इंडिया की तैयारी पूरी है, लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले उस खिलाड़ी का बल्ला खामोश है, जिसने टी20 में भी 3 शतक ठोक तबाही मचाई थी. अब खराब फॉर्म के चलते उसका प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 6:31 am

भारत के टॉप-5 विस्फोटक बल्लेबाज... जिन्होंने T20I में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, दूसरे नंबर वाला बेहद खतरनाक

टीम इंडिया ने भले ही बुधवार को विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच 50 रन से गंवाया, लेकिन इस मुकाबले में शिवम दुबे की पारी काबिल-ए-तारीफ थी. शिवम दुबे ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी रही. आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन टॉप-5 विस्फोटक बल्लेबाजों पर जिन्होंने T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 6:18 am

WPL में आज RCB vs UPW:बेंगलुरु की जीत से फाइनल तय, यूपी वॉरियर्स की टॉप स्कोरर लिचफील्ड लीग से बाहर

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RCB को पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, हालांकि टीम ने इससे पहले अपने शुरुआती पांचों मैच जीते थे। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। वहीं, यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। टीम को बड़ा झटका तब लगा है, जब उसकी टॉप स्कोरर फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। RCB एक जीत से आगेदोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में RCB ने UPW को 9 विकेट से हराया था। RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 3 मुकाबलों में बाजी मारी है। फीबी लिचफील्ड लीग से बाहरयूपी वॉरियर्स ने WPL के बाकी बचे मुकाबलों के लिए चोटिल फीबी लिचफील्ड की जगह इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स को टीम में शामिल किया है। लिचफील्ड इस सीजन में 6 मैचों में 243 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रही हैं। लिचफील्ड के बाहर होने के बाद मेग लैनिंग बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 207 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 6 विकेट लेकर टीम की अगुवाई की है। मंधाना टीम की टॉप स्कोररWPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। वहीं, गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। मौसम साफ रहेगा29 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप रहेगी। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XIUPW: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, एमी जोन्स, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 5:13 am

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को राहत, फिट हुआ खूंखार ऑलराउंडर, शुरू की बैटिंग

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के इंजरी कंसर्न ने सभी की धड़कनें तेज कर दी थीं. मेगा इवेंट में 10 दिन से भी कम समय बाकी है. इससे पहले टीम इंडिया को गुड न्यूज मिल गई है. भारतीय टीम का घातक ऑलराउंडर पूरी तरह फिट हो गया है और कमबैक के लिए तैयार है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 12:26 am

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बल्लेबाज सस्पेंड, फिक्सिंग के आरोपों में चला ICC का हंटर, 14 दिन में देनी होगी सफाई

क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी ने बुधवार को कहा कि USA के बल्लेबाज आरोन जोन्स पर क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एंटी-करप्शन कोड के पांच उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है. ये आरोप 2023/24 में बारबाडोस की Bim10 लीग के साथ-साथ इंटरनेशनल मैचों में हुई कथित घटनाओं से संबंधित हैं.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 12:19 am

आखिर क्यों रोहित-विराट के घरेलू नाम टीवी पर नहीं दिखाए गए? देवजीत सैकिया ने खोला राज

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी मैचों का प्रसारण न होना रसद और बुनियादी ढांचे की सीमाओं का परिणाम था, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर जनता में भारी दिलचस्पी थी.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 12:04 am

RCB ही नहीं.. सबसे महंगी टीमों में नंबर-1 बनने को तैयार ये टीम, अरब-डॉलर की कीमत में होगी गिनती

आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी की बिक्री के चर्चे चारों तरफ हैं. लेकिन एक शोर राजस्थान रॉयल्स का भी उठ चुका है. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बनने को तैयार है. इस फ्रेंचाइजी को हाल ही में बिक्री के लिए रखे जाने के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिले हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:47 pm

महीनों का इंतजार पूरा... आखिरकार 'बिग थ्री' के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली जीत, बना भारत का सबसे बड़ा 'दुश्मन'

India vs New Zealand:विशाखापत्तनम में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 215 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में 165 रन ही बना सकी. टीम इंडिया इस हार के बावजूद सीरीज में 3-1 से आगे है. उसने पहले ही इसे जीत लिया है और पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:44 pm

'हमें उन विचारों पर...',क्या गौतम गंभीर को बर्खास्त किया जाएगा? बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी

गौतम गंभीर के लीडरशिप में भारतीय टीम के कोच के रूप में भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनके बाद से टीम का टेस्ट और वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनका बयान सामने आया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:43 pm

IND vs NZ: ये हार नहीं एक्सपेरीमेंट है.. सूर्या ने मैच के बाद खोला बड़ा राज, बोले- हमने जानबूझकर..

IND vs NZ 4th T20I: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 3-0 से अजेय बढ़त के साथ मैदान में उतरी थी. घर में दूसरी सबसे बड़ी टी20 हार के चर्चे शुरू हुए ही थे कि सूर्यकुमार यादव ने इनपर विराम लगा दिया. उन्होंने मैच के बाद इस मैच में हुए एक्सपेरीमेंट का खुलासा किया.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:29 pm

विराट, रोहित के बाद धोनी का साथ... कुछ ही महीनों में पूरा हो जाएगा युवा स्टार का सपना, टीम इंडिया में वापसी को बेताब

IPL 2026 Sarfaraz Khan:भारत के युवा खिलाड़ी के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक के साथ खेलने का सपना देखते हैं. हालिया वर्षों में ऐसा अवसर बहुत ही कम खिलाड़ियों को मिला है जिन्होंने तीनों दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया हो.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:23 pm

रोमांचक मोड़ पर अंडर-19 वर्ल्ड कप... ऑस्ट्रेलिया ने काटा सेमीफाइनल का टिकट, विंडीज के उड़े परखच्चे

U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. एक तरफ सभी फैंस को 1 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाकर दहशत फैला दी है. कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज के परखच्चे उड़ा डाले हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:11 pm

दुबे के तूफान में उड़े कीवी गेंदबाज, पांड्या का रिकॉर्ड चकनाचूर, T20I में भारत का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले मैट हेनरी की पहली गेंद पर कैच दे बैठे.दुबे ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए महज 15 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ पचासा ठोककर इतिहास रच दिया

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:04 pm

सैमसन एक और मौका गंवाया... Vizag में भी नहीं चला संजू का बल्ला, सूर्या-गंभीर को दे दी टेंशन

Sanju Samson India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच मेंएक समय सैमसन लगभग 200 के स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे थे और उन्होंने जैकब डफी की गेंद पर एक शानदार छक्का भी लगाया. हालांकि, जब सैंटनर बॉलिंग करने आए तो सैमसन अपनी लय नहीं पकड़ पाए और एक फ्लाइटेड गेंद पर आउट हो गए.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 11:03 pm

एक तरफ पाकिस्तान की बॉयकॉट वाली गीदड़भभकी... दूसरी तरफ कोलंबो का टिकट कंफर्म, टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बॉयकॉट के बाद भी गुत्थी सुलझती नहीं दिख रही है. पाकिस्तान ने भी मेगा इवेंट से हटने की गीदड़भभकी दिखाई. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सोमवार को कोलंबो के लिए रवाना होगा. तब तक देश के क्रिकेट प्रमुख टी20 वर्ल्ड कप में टीम की भागीदारी की घोषणा कर देंगे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:56 pm

ISL 2026: चेन्नईयिन एफसी में दिग्गज अल्बर्टो नोगुएरा की एंट्री, इंडियन सुपर लीग में 3 क्लबों का रहे हैं हिस्सा

Chennaiyin FC Indian Super League:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन से पहले चेन्नईयिन एफसी ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा के साथ करार पूरा कर लिया है. मैड्रिड में जन्मे इस प्लेमेकर ने सीजन के आखिर तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:41 pm

IND vs NZ: हार के बीच शिवम दुबे ने मचाया हाहाकार... क्लीन स्वीप से बचा न्यूजीलैंड, टिम शेफर्ट ने बजाया टीम इंडिया का बैंड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने लाज बचा ली है. कीवी टीम ने चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया को मात देकर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया. भारत को 50 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारत के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप रहे जबकि शिवम दुबे ने मैच में जान डाली. लेकिन एक रन आउट ने बाजी पलट दी.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:39 pm

अभिषेक शर्मा के बल्ले ने दिया धोखा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-केएल राहुल और संजू सैमसन के लिस्ट में नाम दर्ज

India vs New Zealand Abhishek Sharma:गुवाहाटी में पिछले मैच में संजू सैमसन के गोल्डन डक के बाद अभिषेक ने इस सीरीज में पहली बार स्ट्राइक ली और मैट हेनरी का सामना किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑफ-साइड बाउंड्री के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं लगी और बैकवर्ड पॉइंट पर डेवोन कॉन्वे के हाथों में चली गई.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:22 pm

स्कूल क्रिकेट के रिकॉर्डधारी, इंटरनेशनल में नहीं चल पाई दादागीरी, सचिन के जिगरी को खा रही बीमारी

विनोद कांबली, वो नाम जो सचिन तेंदुलकर के इर्द-गिर्द रहता है. भारतीय क्रिकेट में विनोद कांबली का नाम एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में लिया जाता है जिन्हें भरपूर मौका मिला, लेकिन फेर रहे. स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्डधारी थे और इंटरनेशनल में दादागीरी नहीं चल पाई. उनके साथी सचिन तेंदुलकर का ग्राफ हमेशा आसमान छूता नजर आया.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:13 pm

VIDEO: बिजली जैसी रफ्तार और बाज जैसी नजर.. हार्दिक पांड्या का रॉकेट थ्रो, घुटनों पर आ गए कीवी कप्तान

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में 3-0 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में भी मेहमान टीम पर हावी नजर आई. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. फील्डिंग में हार्दिक पांड्या ने महफिल लूट ली, जिनका एक थ्रो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:38 pm

भारत के लिए T20I की 1 पारी में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी, रिंकू सिंह ने की रहाणे की बराबरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. जवाब में कीवी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है.टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज के मैच शानदार फील्डिंग करते हुए 1 पारी में 4 कैच लपकने का कारनामा कर दिखाया. इसी के साथ रिंकू ने टीम इंडिया के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:27 pm

हार्दिक या शिवम... रेंज हिटिंग में कौन रहा बेस्ट? दूसरे टियर के छक्के के बाद दुबे ने दिया रिएक्शन

IND vs NZ टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. दोनों प्रैक्टिस के दौरान रेंज हिटिंग करते नजर आए थे. अब कौन जीता और हारा के सवाल का जवाब दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले दिया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 9:10 pm

Australian Open: अमांडा अनिसिमोवा का सपना टूटा... जेसिका पेगुला का कमाल, पहली बार किया ये कारनामा

Australian Open 2026:जेसिका पेगुला ने अमांडा अनिसिमोवा को 6-2, 7-6(1) से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही हैं.दुनिया की नंबर 6 खिलाड़ी पेगुला ने 1 घंटे 35 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और दमदार जीत हासिल की.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 8:57 pm

चेतेश्वर पुजारा की किस्मत खराब... टी20 में शतक से चूके, 165 की स्ट्राइक रेट से जमकर कूटे रन

Cheteshwar Pujara:पुजारा गोवा में वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग 2026 के मैच में खेलने उतरे. उन्होंने गुरुग्राम थंडर्स के लिए दुबई रॉयल्स के खिलाफ 99 रनों की जोरदार पारी खेली. 60 गेंदों की पारी में पुजारा के बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला.उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:45 pm

आयुष बदोनी की टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमकी किस्मत.. रणजी ट्रॉफी में अब नहीं आएंगे नजर, कौन करेगा रिप्लेस?

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में दो हफ्तों से भी कम समय बाकी है. इससे पहले युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी की किस्मत चमक गई. उन्हें टी20 विश्व कप के दो अभ्यास मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया. जिसके चलते अब वह रणजी ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:19 pm

Australian Open: बेन शेल्टन को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे यानिक सिनर, अब नोवाक जोकोविच से होगा ब्लॉकबस्टर मैच

Australian OpenJannik Sinner vs Ben Shelton:सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 19 मैच जीत चुके हैं. वह सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने महान खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. सिनर से आगे इस मामले में नोवाक जोकोविच (33), आंद्रे अगासी (26), और इवान लेंडल (20) हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:08 pm

इस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज, क्या तोड़ेगा अश्विन का महारिकॉर्ड?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया. सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 53 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट . रूट अपनी दमदार पारी की बदौलत अश्विन के महारिकॉर्ड को तोड़ने के कागार पर हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 5:41 pm

ये तो बेइज्जती की इंतेहा है... इस छोटे देश ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार

T20 World Cup 2026 Pakistan Cricket:आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी है. बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है और स्कॉटलैंड की टूर्नामेंट में एंट्री हो चुकी है. इसके बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बांग्लादेश के बाद अब उसे पाकिस्तान ने टेंशन दे दी है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 4:52 pm

दिग्गज ने अचानक संन्यास से वापस लिया नाम... घरेलू क्रिकेट में मारा यू टर्न, कहा- मैं अपने अनुभव का फायदा..

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े नाम हैं जो संन्यास को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ खिलाड़ियों का संन्यास पत्थर की लकीर तो कुछ संन्यास से अपना नाम वापस ले लेते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 4:14 pm

ICC Rankings: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव को रैंकिंग का बूस्टर, डायरेक्ट टॉप-10 में मारी एंट्री

ICC Rankings Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव नेन्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 में जोरदार बल्लेबाजी की. इसका फायदा उन्हें आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में हुआ है. उन्हें पांच स्थानों का फायदा हुआ और वह सीधे टॉप-10 में आ गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 3:40 pm

अभिषेक शर्मा लगातार 6 महीने से टी-20 टॉप बैटर:कप्तान सूर्या की एक महीने बाद टॉप-10 में वापसी, ऑलराउंडर्स में हार्दिक तीसरे नंबर पर

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ICC की रैंकिंग में लगातार छह महीने से नंबर वन बैटर बने हुए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में 929 अंकों के साथ वह नंबर वन पर हैं। अभिषेक पहली बार 30 जुलाई 2025 को नंबर–1 बैटर बने थे। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में 84 और तीसरे 68* रन की पारी खेली थी। वहीं, टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉप-10 में जगह बना ली है। इस हफ्ते उन्हें पांच स्थान का फायदा मिला है। वह 717 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्या दिसंबर पर टॉप–10 से बाहर हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पिछले दो मैचों में सूर्या ने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे और दोनों मैच में नाबाद रहे। भारत के तिलक वर्मा 781 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह को चार स्थान का फायदाटी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक 10 दिन पहले यह भारत के लिए सकारात्मक संकेत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, जिससे टीम इंडिया को बड़ा मनोबल मिला है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है। तीसरे टी-20 मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद बुमराह अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती पहले दो मैचों में कुल तीन विकेट लेकर रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक एक स्थान ऊपर आएटी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। हार्दिक पांड्या एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि शिवम दुबे ने छह पायदान की बढ़त के साथ 11वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सिकंदर रजा टॉप पर बरकरार हैं। ---------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने विशाखापट्टनम में 4 में से 3 मुकाबले जीते भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। पूरी खबर…

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 3:25 pm

ग्रीम स्मिथ ने ब्रेविस की तारीफ की:बोले- उनके जैसे खिलाड़ी मैच पलट सकते हैं; ब्रेविस SA20 फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने SA20 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ की। साथ ही उनका कहना है कि यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को बेहतरीन तैयारी दे चुका है। लीग के कमिश्नर स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ब्रेविस की इस सीजन की शुरुआत खास नहीं रही थी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और मुश्किल हालात में जोरदार वापसी की। खासकर प्लेऑफ के मुकाबलों में ब्रेविस टीम के लिए मैच विनर साबित हुए और फाइनल तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही। टी-20 वर्ल्ड क से पहले बेहतर तैयारी हुई43 साल के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, तैयारी के लिहाज से देखें तो मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है। ब्रेविस-डिकॉक मैच का रुख पलट सकते हैंउन्होंने आगे कहा, टी-20 फॉर्मेट में मैच विनर खिलाड़ियों की भूमिका बेहद अहम होती है। आपको गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने वाले खिलाड़ी चाहिए। साउथ अफ्रीका के पास ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। ब्रेविस फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ीडेवाल्ड ब्रेविस SA20 के इस सीजन के फाइनल में शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने 56 बॉल पर 101 रन बनाए। ब्रेविस लीग के अब तक हुए चार फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी सेंचुरी बेशक टीम के काम न आई लेकिन उन्होंने अपने दम पर टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ब्रेविस ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 2:19 pm

प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत से क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर, सचिन तेंदुलकर और रहाणे का छलका दर्द

Ajit Pawar Death News:अजित पवार के निधन के बाद सिर्फ राजनीतिक वर्ग से नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 1:56 pm

हार के बाद मिली सजा... दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Jemimah Rodrigues Fined: अनुभवी सोफी डिवाइन ने एक बार फिर दिल्ली का दिल तोड़ते हुए शानदार गेंदबाजी की और उनके जबड़े से जीत छीन ली. अभी जेमिमा रोड्रिगेज हार के गम से बाहर भी नहीं निकली थी कि बीसीसीआई ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया. जेमिमा पर धीमे ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 12:44 pm

Shafali Verma Birthday: सचिन को देखकर थामा बल्ला... डेब्यू करते ही तोड़ दिया मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट की युवा सनसनी शेफाली वर्मा आज यानी 28 जनवरी, 2026 को अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 22 वर्ष की आयु में भी वो बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारत को कई मैच जीता चुकी हैं.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 10:55 am

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर, इगा स्वियातेक बाहर:एलिना रायबकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची; मेंस में जोकोविच और सिनर के मैच आज

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कजाकिस्तान की एलिना रायबकिना ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी इगा स्वियातेक को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही पोलैंड की इगा स्वियातेक का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना अधूरा रह गया। स्वियातेक अब तक चार बार फ्रेंच ओपन, एक बार विंबलडन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं। वह चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली 11वीं महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में थीं। पहला सेट एक घंटे चला, दूसरे में रायबाकिना ने नहीं दिया मौकापहला सेट करीब एक घंटे तक चला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सेट के आखिरी गेम में रायबाकिना ने स्वियातेक की सर्विस ब्रेक कर 7-5 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में रायबकिना पूरी तरह हावी रहीं। रूस में जन्मी और कजाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही रायबकिना ने शुरुआती दो सर्विस ब्रेक के साथ 3-0 की बढ़त बनाई और स्वियातेक को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 6-1 से दूसरा सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी से होगारायबकिना का सामना अमेरिकी खिलाड़ी से होगा गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में रायबकिना का मुकाबला जेसिका पेगुला और अमांडा अनिसिमोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। पेगुला 2024 यूएस ओपन की फाइनलिस्ट रही हैं, वहीं अनिसिमोवा पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं।दूसरे सेमीफाइनल में टॉप सीड आर्यना सबालेंका का सामना एलिना स्वितोलिना से होगा। मेंस सिंगल्स: जोकोविच और सिनर के मैच आजमेंस में भी आज दो बड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच का मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से होगा। वहीं, पिछले दो बार के चैंपियन यानिक सिनर के सामने अमेरिका के बेन शेल्टन की चुनौती होगी। पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। __________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने विशाखापट्टनम में 4 में से 3 मुकाबले जीते, बुमराह को आराम मिल सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 9:14 am

जब धोनी पर चढ़ा था अरिजीत सिंह के गाने का नशा, सिंगर ने बीच मैदान पर छुए थे माही के पैर, वायरल हुआ VIDEO

Arijit Singh Retirement:रोमांटिक गाने के किंग और आशिकों के सबसे चहेते सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार, 27 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए करोड़ों दिलों को तोड़ दिया. उन्होंने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान आ गया. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जब वो आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सुरों का जादू छेड़ रहे थे.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 8:44 am

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया:टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त; ऐडन मार्करम ने नाबाद 86 रन बनाए

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान ऐडन मार्करम की नाबाद 86 रन की पारी की बदौलत टीम ने 174 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप मुकाबलों को छोड़ दें, तो पिछले 8 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह साउथ अफ्रीका की पहली जीत है। 18 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में मार्करम का सबसे बड़ा स्कोरपिछले डेढ़ साल से टी-20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे ऐडन मार्करम इस मैच में पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्च स्कोर है। पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्करम और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (23 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। मार्करम और रिकेलटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी रही। वेस्टइंडीज की पारी: हेटमायर-पॉवेल की वापसी कोशिशवेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन केशव महाराज ने जॉनसन चार्ल्स और किंग को आउट कर टीम को दबाव में डाल दिया। एक समय टीम ने 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (48 रन) और रोवमैन पॉवेल ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर स्कोर 174 तक पहुंचाया। 102 मीटर का छक्कामैच के 14वें ओवर में हेटमायर ने केशव महाराज के ओवर में 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर में 16 रन आए। महाराज ने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए, जो उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा। रिकेलटन का नया रोलइस सीरीज में नंबर-3 पर आजमाए गए रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके पिछले 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 7:50 am

गंभीर के लिए टेंशन बना संजू सैमसन का फॉर्म, चौथे T20I में प्लेइंग XI से हो जाएंगे बाहर? कोच ने दिया बड़ा हिंट

Sanju Samson Form:भारत और न्यूजीलैंड के चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है,लेकिन संजू सैमसन का फॉर्म एकमात्र चिंता का विषय है. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल की कुर्बानी देकर संजू को मौका दिया है, लेकिन इस सीरीज में स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने अभी तक निराश किया है.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 7:34 am

PWL में खाता भी नहीं खोल पाई अमन सहरावत टीम:दिल्ली टीम के सेमीफाइनल में जाने के आसार; सुजीत कलकल का बेहतर प्रदर्शन

PWL लीग में एक भी मैच न जीत पाने के कारण ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की टीम मुंबई ऑफ टाइगर्स बाहर हो चुकी है। वहीं बीती देर रात मंगलवार को हुए मैच में भी दिल्ली की टीम ने मुंबई को 6-3 से हराया। कप्तान सुजीत कलकल की बदौलत दिल्ली की टीम की अभी सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें बची हुई हैं। दिल्ली की अनास्तासिया अल्पयेवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई डैंगर्ल्स की ज्योति सिहाग को मुकाबले में दमदार वापसी के लिए फाइटर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के लिए ज्योति सिहाग, मुकुल दहिया और अंतिम बाउट में फॉर फिट से मिली जीत नाकाफी रही और टीम PWL में अपना खाता तक नहीं खोल पाई। कप्तान सुजीत कलकल ने 9-2 से बाउट जीती 65 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली के कप्तान सुजीत कलकल ने अली रहीम जादे के खिलाफ 9–2 से आत्मविश्वास भरी जीत हासिल कर दिल्ली को 5–0 की बढ़त दिलाई। कलकल ने शुरुआती दौर से ही लगातार टेक डाउन और मैट कंट्रोल के दम पर मुकाबले को अपने पक्ष में रखा। ज्योति सिहाग जीती, टीम हारी टाइगर्स ऑफ मुंबई की ओर से वापसी 53 किग्रा महिला वर्ग में ज्योति सिहाग ने दिलाई, जिन्होंने सारिका के खिलाफ दूसरे पीरियड में आक्रामक खेल दिखाते हुए और पावर मिनट में निर्णायक टेक डाउन लगाकर 12–9 से जीत हासिल की। इसके बाद 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया ने वफाईपुर हादी बख्तियार को 8–5 से हराकर स्कोर लाइन को 5–2 कर दिया। रौनक ने रजत को दी 3-2 से मात 125 किग्रा हैवी वेट पुरुष वर्ग में दिल्ली के रौनक ने राजत रुहाल के खिलाफ कम स्कोर वाले रणनीतिक मुकाबले में 3–2 से जीत दर्ज कर दिल्ली के लिए मुकाबला सील कर दिया। अंतिम बाउट टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के नाम फॉर फिट से गया, जिससे मैच का समापन हुआ। इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स एक मैच शेष रहते हुए सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई बिना खाता खोले PWL 6 से बाहर हो गई।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 7:08 am

सोनीपत में देवांक दलाल की तूफानी रेड्स:भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से दी मात; कबड्डी चैंपियंस लीग में एक तरफा मुकाबला

कबड्डी चैंपियंस लीग में भिवानी बुल्स ने अपने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी देवांक दलाल पूरी तरह छाए रहे और अपनी चमकदार रेड्स से मैच को एकतरफा बना दिया। हाई-आक्टेन मुकाबले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति एवं उत्तराखंड पुलिस के पूर्व डीजीपी, आईपीएस अशोक कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी मौजूदगी ने मैच की शोभा और उत्साह को और बढ़ाया। शुरुआती मिनटों में बराबरी का संघर्ष देवांक दलाल ने बोनस पॉइंट के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की, लेकिन जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 1–1 की बराबरी पर आ गया। गुरुग्राम गुरुस की ओर से जतिन नरवाल ने बढ़त दिलाई और देवांक को रिवाइव कर वापस मैच में लाया। शुरुआती पांच मिनटों में दोनों टीमों के रेडर्स के बीच तेज टक्कर देखने को मिली, जिसमें भिवानी बुल्स ने 7–4 की बढ़त बना ली। पहला ऑल-आउट और भिवानी का दबदबा लय पकड़ते ही देवांक दलाल ने गुरुग्राम की डिफेंस को लगातार भेदना शुरू किया। मंदीप कुमार ने साहसिक रेड्स से ऑल-आउट टालने की कोशिश की, लेकिन भिवानी की मजबूत डिफेंस ने गुरुग्राम को पहला ऑल-आउट दे दिया और मैच पर शुरुआती नियंत्रण हासिल कर लिया। देवांक का सुपर-10 और हाफटाइम बढ़त जतिन नरवाल की कोशिशों के बावजूद भिवानी का दबदबा कायम रहा। देवांक दलाल ने 11वीं रेड में ही अपना सुपर-10 पूरा किया और स्कोर 24–13 कर दिया। हाफटाइम से पहले गुरुग्राम को दूसरा ऑल-आउट झेलना पड़ा और ब्रेक तक भिवानी बुल्स 25–15 से आगे रही। दूसरे हाफ में भिवानी का पूर्ण वर्चस्व दूसरे हाफ में भिवानी बुल्स ने आक्रामक खेल जारी रखा। देवांक दलाल की अगुआई में लगातार रेड्स हुई, जबकि सधी हुई डिफेंस ने गुरुग्राम को बार-बार ऑल-आउट की स्थिति में पहुंचाया। गुरुग्राम के मनप्रीत ने सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन स्कोर 33–16 तक पहुंच गया। ऑल-आउट्स की झड़ी, गुरुग्राम बेबस देवांक ने गुरुग्राम की डिफेंस को पूरी तरह तोड़ते हुए भिवानी को चौथा ऑल-आउट दिलाया और अपने व्यक्तिगत स्कोर को 20 अंकों के करीब पहुंचाया। डिफेंडर सुंदर नवाब सिंह ने हाई-फाइव दर्ज किया और भिवानी का दबाव लगातार बना रहा। 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी भिवानी देवांक दलाल की निर्णायक रेड्स के दम पर भिवानी बुल्स लीग में 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी। गुरुग्राम ने एक सुपर रेड से वापसी की कोशिश की, लेकिन देर से आए एक और ऑल-आउट ने भिवानी की जीत पर मुहर लगा दी। अंतिम सीटी और रिकॉर्ड जीत भव्य की अंतिम सफल रेड के साथ मुकाबला 62–34 पर समाप्त हुआ, जो भिवानी बुल्स के पूर्ण वर्चस्व को दर्शाता है। भिवानी बुल्स के देवांक दलाल को बेस्ट रेडर चुना गया, जिन्होंने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने की पहचान को सही साबित किया। वहीं, टीम के हितेश को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला। फुल टाइम स्कोर भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से हराया।रेड पॉइंट्स में भिवानी ने 34–26 की बढ़त बनाई, टैकल पॉइंट्स 17–5 रहे।एक्स्ट्रा पॉइंट्स दोनों टीमों के 1–1 रहे, जबकि ऑल-आउट पॉइंट्स में भिवानी ने 10–2 से भारी बढ़त हासिल की।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:50 am

WPL 2026: 2 स्थान के लिए 3 टीमों में भयंकर जंग... प्लेऑफ की रेस से दूर चली गई ये टीम, समझें पूरा समीकरण

WPL 2026:दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल पर जबरदस्त छलांग लगाई है. गार्डनर की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं. 4 में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंक के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं. गुजरात जायंट्स का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 30 जनवरी को मुंबई इंडियंस से होगा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 6:39 am

IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने वाइजैग में 4 में से 3 मुकाबले जीते, बुमराह को आराम मिल सकता है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। इससे पहले खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 3-0 से पीछे चल रही है। वाइजैग में भारत का रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। यहां खेले गए चार टी-20 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। अर्शदीप की वापसी हो सकती हैजसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनके वर्कलोड और टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है। अर्शदीप को तीसरे मैच में रेस्ट दिया गया था। टी-20 में भारत का पलड़ा भारीन्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक कुल 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में सफलता मिली है। 3 मैच टाई भी रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 टी-20 खेले गए हैं, जहां होम टीम ने 10 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 में जीत नसीब हुई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज भी गंवा दी है। टीम कभी भारत में टी-20 सीरीज भी नहीं जीत पाई। सूर्यकुमार यादव सीरीज के टॉप स्कोररभारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में 82 और तीसरे में नाबाद 57 रन बनाए थे। फिलहाल वे सीरीज और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा 2 और ईशान किशन 1 फिफ्टी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं। जैकब डफी न्यूजीलैंड के टॉप बॉलरन्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 145 रन बनाए हैं, उन्होंने पहले टी-20 में 78 और तीसरे में 48 रन बनाए थे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जैकब डफी 3 विकेट ले चुके हैं। हाई स्कोरिंग है पिचविशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां अच्छी बाउंस और रफ्तार मिलती है, जिससे गेंद सीधे बल्ले पर आती है और बड़े स्कोर बनते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है। वहीं, ओस पड़ने की वजह से टारगेट का पीछा करना आसान हो जाता है। इस स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 खेले गए। 3 में चेज करने वाली और 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का बेस्ट स्कोर 209 रन है, जो भारत ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहींविशाखापट्टनम में बुधवार को टेम्परेचर 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे/फिन ऐलन, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन/जिमी नीशम , मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 4:59 am

WPL 2026: आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की हार, गुजरात जाएंट्स ने 20वें ओवर में नहीं बनाने दिए 9 रन

Delhi Capitals vs Gujarat Giants WPL 2026:महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा. उसे गुजरात जाएंट्स ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में परास्त कर दिया. वडोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली को आखिरी 6 गेंद पर 9 रनों की आवश्यकता थी.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 11:39 pm

WPL में गुजरात की चौथी जीत:दिल्ली को 3 रन से रोमांचक मुकाबला हराया, मूनी की फिफ्टी; सोफी डिवाइन को 4 विकेट

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में गुजरात जायंट्स ने चौथी जीत हासिल कर ली। टीम ने मंगलवार को वडोदरा में दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से करीबी मुकाबला हरा दिया। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई। गुजरात से बेथ मूनी ने फिफ्टी लगाई। वहीं सोफी डिवाइन ने 4 और राजेश्वरी गायकवाड ने 3 विकेट लिए। मजबूत शुरुआत के बाद बिखरा गुजरात कोटाम्बी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने तीसरे ओवर में पहला विकेट जरूर गंवा दिया, लेकिन बेथ मूनी और अनुष्का शर्मा ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। अनुष्का 25 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके विकेट के बाद टीम का बिखरना शुरू हो गया। मूनी एक एंड पर टिकी रहीं, उन्होंने फिफ्टी भी लगा दी, लेकिन उनके सामने कप्तान एश्ले गार्डनर 2 रन बनाकर आउट हो गईं। जॉर्जिया वेयरहम 11, भारती फूलमाली 3, कनिका आहूजा 3, काशवी गौतम 2 और रेणुका ठाकुर 3 रन ही बना सकीं। मूनी 58 रन बनाकर आउट हुईं। श्री चरणी को 4 विकेट आखिर में तनुजा कंवर ने 11 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 21 रन बनाए और स्कोर 174 तक पहुंचा दिया। दिल्ली से श्री चरणी ने 4 विकेट लिए। शिनेले हेनरी को 2 विकेट मिले। मारिजान कैप, नंदनी शर्मा और मिन्नु मणि ने 1-1 विकेट लिया। दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए175 रन के टारगेट के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार विकेट गंवाए। शेफाली वर्मा 14, लिजेल ली 11, लौरा वोलवार्ट 24, जेमिमा रोड्रिग्ज 16 और शिनेले हेनरी 9 रन बनाकर आउट हो गईं। मारिजान कैप खाता भी नहीं खोल सकीं। टीम ने 100 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। निकी प्रसाद ने आखिर में स्नेह राणा के साथ फाइट दिखाई, लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। निकी ने 47 और स्नेह ने 29 रन बनाए। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 4 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर को 1 विकेट मिला। टॉप-2 में पहुंची गुजरात 7 में से चौथा मैच जीतकर गुजरात ने 8 पॉइंट्स हासिल कर लिए। टीम मुंबई इंडियंस को पीछे कर दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई। गुजरात का आखिरी मैच 30 जनवरी को मुंबई से ही है। इसे जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। बेंगलुरु 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है और प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है। दिल्ली 6 पॉइंट्स के साथ चौथे और यूपी 4 पॉइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है। दोनों टीमें 1 फरवरी को एक-दूसरे का सामना करेंगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 11:15 pm

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर होंगे संजू सैमसन? टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोच के बयान ने चौंकाया

Sanju Samson India vs New Zealand:सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों में 10, 6 और 0 रन के स्कोर के साथ कुल 16 रन ही बनाए हैं. उनकी मुश्किलें गुवाहाटी में तीसरे टी20 में सबसे ज्यादा साफ दिखीं. मैट हेनरी की तेज गेंद पर वह खाता खोले बगैर आउट हो गए.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 11:07 pm

Australian Open: कार्लोस अल्काराज ने एलेक्स डी मिनौर की चुनौती को तोड़ा, अब सेमीफाइनल में जेवरेव से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार (27 जनवरी) को दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर की चुनौती को तोड़ते हुए पहली बार सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 10:43 pm