हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे:इमोशनल पोस्ट किया, लिखा- यह तो केवल शुरुआत है,
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। पंड्या ने इस उपलब्धि को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए शेयर करते हुए कहा कि यह दौर उनके लिए केवल शुरुआत है और वे अभी भी अपने करियर के अगले स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 10 साल की यह यात्रा उनके लिए सीख, संघर्ष और उपलब्धियों से भरी रही है, और वे देश के लिए खेलते हुए आगे भी और योगदान देना चाहते हैं। आप सभी को मेरा प्यारपंड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आप सभी को मेरा प्यार, हर चीज के लिए धन्यवाद। धन्यवाद भगवान, उन सभी मुश्किलों और चुनौतियों के लिए जिनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। उन सभी लोगों के भरोसे के लिए। इस जिंदगी को जीने का मौका देने के लिए। इन सालों ने मुझे सिखाया है कि यह तो बस शुरुआत है। मैंने उन रास्तों पर अभी चलना शुरू ही किया है, जिस पर सचमुच में मैं चलना चाहता हूं। टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहेउनके करियर में कई उपलब्धियां शामिल हैं। पंड्या ने भारत की टीम को 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में योगदान दिया, जहां उन्होंने कई अहम पारियां और गेंदबाजी प्रदर्शन दिए। दाहिने हाथ के इस ऑलराउंडर ने पिछले एक दशक में एक प्रभावशाली सफर तय किया है। बड़ौदा से शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा बनने तक। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है और बड़े टूर्नामेंटों में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। ------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ब्रेडमैन की बैगी ग्रीन कैप 2.92 करोड़ में बिकी:आजाद भारत के खिलाफ पहली सीरीज में पहनी थी ऑस्ट्रेलियाई के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर डोनाल्ड (डॉन) ब्रेडमैन की 'बैगी ग्रीन' कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.92 करोड़ रुपए) में खरीदा। यह वही कैप है, जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। पढ़ें पूरी खबर…
India vs New Zealand:भारत के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 0-3 से पीछे है. हालांकि, ब्लैक कैप्स ने अभी तक मैदान में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन नहीं उतारा है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये दोनों टीमों के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका है. टीम इंडिया की बात करें तो तिलक वर्मा के अलावा बाकी वही खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो आगामी विश्व कप में खेलते दिखेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के मामले में ऐसा नहीं है.
T20 World Cup 2026 Controversy:टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब 11 दिन बाकी है. हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो मेगा इवेंट में हिस्सा लेगा या नहीं.कहीं ऐसा ना हो कि वो अपने जाल में खुद फंस जाए. अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि उन्हें मालूम है कि अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी दोबारा बांग्लादेश को टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना सकता है.
T20 World Cup 2026:तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस साल अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. बड़ा सवाल ये है कि मेगा इवेंट में सीधे उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना रिस्क साबित होगा या फिर ये गंभीर-अगरकर का मास्टरस्ट्रोक है?
दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 18 साल की अमेरिकी खिलाड़ी इवाना जोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा दिया। यह उनके करियर का 14वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। दो बार की चैंपियन सबालेंका ने पहला सेट करीब एक घंटे में जीता। मैच के दौरान गर्मी इतनी ज्यादा थी कि उनकी जीत से ठीक पहले स्टेडियम की छत बंद करनी पड़ी। यह सबालेंका का लगातार चौथा ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल है।अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला कोको गॉफ या एलिना स्वितोलिना में से किसी एक से होगा। भीषण गर्मी के कारण बाहरी कोर्ट पर मैच रोके गएमंगलवार को मेलबर्न में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद आयोजकों को ‘एक्सट्रीम हीट पॉलिसी’ लागू करनी पड़ी। इसके तहत बाहरी कोर्ट पर चल रहे सभी मैच सस्पेंड कर दिए गए।हालांकि, मेलबर्न पार्क के तीन मुख्य स्टेडियमों जिनमें रॉड लेवर एरिना शामिल है की छत बंद कर इंडोर कंडीशन्स में मुकाबले पूरे कराए गए। पहले भी गर्मी से परेशान रहे हैं खिलाड़ीऑस्ट्रेलियन ओपन में जनवरी की गर्मी हमेशा से खिलाड़ियों के लिए चुनौती रही है। इससे पहले भी कई खिलाड़ी डिहाइड्रेशन या हीट स्ट्रेस का शिकार हो चुके हैं। इसी वजह से टूर्नामेंट में एडवांस सेंसर लगाए गए हैं।हीट पॉलिसी के मुताबिक, जब हीट स्ट्रेस इंडेक्स तय सीमा से ऊपर पहुंचता है, तो बाहरी कोर्ट पर खेल रोक दिया जाता है। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर
Scotland Squad T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री लेकर आ रही स्कॉटलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. 7 फरवरी से मेगा इवेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें बांग्लादेश की जगह ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है.
IND vs NZ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही कीवी टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. आखिरी दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है. उनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके नाम T20 में सबसे दुर्लभ कहे जाने वाला महारिकॉर्ड दर्ज है
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रेडमैन की 'बैगी ग्रीन' कैप की नीलामी हुई है। गोल्ड कोस्ट में हुई इस नीलामी में एक अनाम खरीदार ने इसे 4,60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.90 करोड़ रुपए) में खरीदा है। यह वही कैप है जिसे ब्रैडमैन ने 1947-48 में आजाद भारत के खिलाफ खेली गई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहना था। 75 साल तक तिजोरी में रही, 16 साल की उम्र में देखने की इजाजत थीब्रेडमैन ने यह कैप अपने अंतिम घरेलू टेस्ट सीरीज (1947-48) के बाद भारतीय टीम के ओपनिंग गेंदबाज रंगा सोहनी (एस.डब्ल्यू. सोहोनी ) को उपहार में दे दी थी। सोहनी परिवार ने इसे करीब 75 साल तक निजी रूप से सुरक्षित रखा और कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया।लॉयड्स ऑक्शंस के सीओओ ली हेम्स ने इस कैप को 'क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनमोल खजाना बताया। उन्होंने कहा,'यह तीन पीढ़ियों से ताले में बंद थी। परिवार का नियम था कि जब कोई सदस्य 16 साल का हो जाता था, तभी उसे सिर्फ 5 मिनट के लिए यह कैप देखने की इजाजत दी जाती थी।' रंगा सोहनी ने फेंकी थी आजाद भारत की पहली गेंदभारतीय क्रिकेटर रंगा सोहनी ने 1947-48 की सीरीज का केवल पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उस मैच की पहली गेंद फेंकी थी। यह आजाद भारत के क्रिकेट इतिहास की भी पहली गेंद थी। इसी मैच के बाद ब्रैडमैन ने अपनी कैप सोहोनी को यादगार के तौर पर दे दी थी। कैप के अंदर लिखे हैं दोनों दिग्गजों के नाम इस खास कैप के अंदर D.G. Bradman (डोनाल्ड ब्रेडमैन) और S.W. Sohoni(रंगा सोहनी) के नाम लिखे हुए हैं। कैप पर ऑस्ट्रेलियाई प्रतीक चिन्ह के नीचे 1947-48 भी कढ़ाई से लिखा गया है। क्रिकेट जगत में अब तक ब्रेडमैन की ऐसी केवल 11 बैगी ग्रीन कैप्स की जानकारी है, क्योंकि उस दौर में खिलाड़ी हर सीरीज के लिए अलग कैप पहनते थे। शेन वॉर्न की कैप के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्डनीलामी के इतिहास में सबसे महंगी बैगी ग्रीन कैप का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है। 2020 में वॉर्न की कैप करीब 5.90 करोड़ रुपए (10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) में बिकी थी। यह पैसा बुशफायर चैरिटी को दिया गया था। वहीं ब्रेडमैन की 1928 में डेब्यू वाली कैप 2020 में करीब 2.65 करोड़ रुपए में बिकी थी। ब्रेडमैन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 1947-48 की उस ऐतिहासिक सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। डॉन ब्रेडमैन ने उस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर
WPL 2026: मुंबई इंडियंस की जीत से फंसा पेंच, प्लेऑफ की रेस में अब ये 3 टीमें आगे, समझें पूरा समीकरण
WPL 2026 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खाते में 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं. लगातार दो हार के बावजूद RCB 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में मुंबई आगे है और इसी वजह से दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह शामिल हुई स्कॉटलैंड की टीम ने सोमवार को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम को इसी हफ्ते भारत के लिए रवाना होना है, लेकिन पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ समेत कुछ खिलाड़ियों के वीजा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकेट स्कॉटलैंड को ICC ने भरोसा दिलाया है कि वे भारतीय वीजा जल्द दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण अक्सर पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को वीजा मिलने में देरी होती है। स्कॉटलैंड का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। ICC और BCCI मिलकर कर रहे कामक्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा,'वीजा प्रक्रिया हमेशा थोड़ा अनिश्चित होती है, चाहे आपके पास 3 दिन हों या 45 दिन। पिछले 48 घंटों से हमारा पूरा ध्यान इसी पर है ताकि खिलाड़ी समय पर भारत पहुंच सकें। ICC इस मामले में BCCI और स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठा रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि मैच से पहले सभी को क्लीयरेंस मिल जाएगा।' सफयान शरीफ का मामला अहमतेज गेंदबाज सफयान शरीफ का जन्म इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में हुआ था। उनके पिता पाकिस्तानी और मां ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं। वे 7 साल की उम्र में स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गए थे। इसी पाकिस्तानी कनेक्शन की वजह से उनके वीजा में देरी की आशंका जताई जा रही है। स्कॉटलैंड ने एहतियात के तौर पर 2 ट्रैवलिंग और 3 नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी रखे हैं, ताकि किसी भी देरी की स्थिति में टीम मैदान पर उतर सके। टीम में 3 बड़े बदलाव: क्रिस सोल बाहर, 19 साल के इहसान को मौका इस बार स्कॉटलैंड की टीम में 2024 वर्ल्ड कप के मुकाबले तीन बदलाव किए गए हैं।जैनुल्लाह इहसान: अफगानिस्तान में जन्मे 19 साल के इस तेज गेंदबाज को पहली बार मौका मिला है। टॉम ब्रूस: न्यूजीलैंड के लिए 17 टी-20 खेल चुके ब्रूस अब स्कॉटलैंड की जर्सी में दिखेंगे। क्रिस सोल बाहर: 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले क्रिस सोल इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे फिलहाल रिक्रूटमेंट सेक्टर में अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। स्कॉटलैंड को 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में खेलना है प्रैक्टिस मैचबेंगलुरु में वॉर्म-अप मैच टीम को भारत पहुंचने के बाद 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। इसके बाद वे कोलकाता जाएंगे। ग्रुप-बी में स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें हैं। टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील। रिजर्व खिलाड़ी: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस।
RCB vs Mumbai Indians: ऋचा घोष जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी टीम संकट में थी. 200 रनों का पीछा करते हुए RCB ने महज 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. मैच उनकी पकड़ से बहुत दूर जा चुकी थी, लेकिन ऋचा ने हार नहीं मानी और एक समय के लिए मुंबई इंडियंस की जान हलक में आ गई थी. स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 50 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली.
स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली पंजाब के मोगा की संदीप कौर गरीब घर की बेटियों को कोचिंग देकर स्ट्रॉन्ग बना रही हैं। संदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना में इंटरनेशनल वेट लिफ्टर तैयार करने में जुटी हैं। वो अब तक तीन इंटरनेशनल वेटलिफ्टर तैयार कर चुकी हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीत लिए हैं। मोगा के एक छोटे से गांव कोट इस्से खां से निकलकर संदीप कौर खुद भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग में मेडल हासिल कर चुकी हैं। अब वो पंजाब की बेटियों को इंटरनेशनल मंच तक पहुंचाने में जुटी हैं। कोच के तौर पर तैनात संदीप सिर्फ वजन उठाना ही नहीं, बल्कि मुश्किल हालातों को मात देना भी सिखाती हैं। राजमिस्त्री की बेटी कैसे बनी गोल्ड मेडलिस्ट तैयार करने वाली कोच, जानिए... सिर्फ क्रिकेट नहीं, लड़कियां हर खेल में आगे आएंसंदीप कहती हैं कि, अक्सर लोग केवल क्रिकेट के पीछे भागते हैं लेकिन कबड्डी और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में अपार संभावनाएं हैं। वे कहती हैं शादी के बाद भी मैं अपने पैशन को जी रही हूं। लड़कियों को यह समझना चाहिए कि फिटनेस सिर्फ मेडल के लिए नहीं बल्कि खुद की ताकत पहचानने के लिए जरूरी है। परिवार ने दिया साथ संदीप ने बताया कि, मुझे घर वालो ने हमेशा स्पोर्ट की है। पिता जी मुझे अपना बेटा ही मानते हैं उनकी ओर से अगर कभी सिल्वर मेडल आए तो कहते थे कि इस बार मेहनत कम की है जो गोल्ड नहीं आया। फैमिली ने हर बार स्पोर्ट की है ।
पंजाब के लुधियाना की 12 साल की डिंपी पहलवान में गजब का स्टेमिना है। उसका स्टेमिना देखकर बड़े-बड़े रेसलर और कोच दंग रह जाते हैं। इतनी कम उम्र में रोजाना 8-8 घंटे जूडो और रेसलिंग की प्रैक्टिस करना आसान नहीं है। यही नहीं डिंपी पहलवान में इतना स्टेमिना है कि लगातार 30 से 40 किलोमीटर की दौड़ लगा देती हैं। लुधियाना के मायापुरी निवासी डिंपी पहलवान सीमित संसाधनों के बावजूद अंडर-14 जूडो और रेसलिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। छोटी- बड़ी प्रतियोगिताओं को मिलाकर वो अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है। डिंपी पहलवान का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद ओलिंपिक में खेलने का सपना देख रही हूं। डिंपी के पिता कृपा शंकर पल्लेदारी का काम करते हैं। उनकी आमदनी सीमित है, लेकिन बेटी के खेल सामान, ट्रेनिंग और डाइट के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। परिवार में पत्नी, मां और तीन बच्चे हैं। इतने बड़े परिवार का खर्च उठाने के साथ बेटी को जूडो और रेसलिंग की ट्रेनिंग दिलाना आसान नहीं है, फिर भी पिता रोज सुबह पांच बजे डिंपी को लेकर गुरुनानक स्टेडियम पहुंचते हैं, उसे प्रैक्टिस करवाते हैं। उनका सपना है कि वो रेसलिंग व जूडो में देश का प्रतिनिधित्व करे। लुधियाना से दौड़कर फतेहगढ़ साहिब पहुंची फतेहगढ़ साहिब में जब माता गुजरी और साहिबजादों का शहीदी मेला चल रहा था तो डिंपी पहलवान लुधियाना से फतेहगढ़ साहिब तक दौड़कर गई। हालांकि उन्हें भीड़ के कारण पहले खन्ना में रोक दिया था और फिर अगले दिन सुबह उसे फतेहगढ़ साहिब जाने दिया गया। दादी प्यार से कहती थी पहलवान डिंपी घर की बेटी बेटी है। जब पैदा हुई तो दादी ने उसे प्यार से पहलवान कहना शुरू किया। पिता पहलवानी करते थे। पिता को देखते- देखते चार साल की उम्र में पहलवानी करनी शुरू की। इसलिए उसका नाम डिंपी पहलवान ही पड़ गया। दस्तावेजों में भी उसका नाम डिंपी पहलवान है। सिलसिलेवार जानिए डिंपी पहलवान की कहानी... मेडल जीतने के बाद बढ़ा दी प्रैक्टिस डिंपी अब प्रोफेशनल जूडो खिलाड़ी व रेसलर बनाना चाहती है। इसलिए उसने बाकायदा अपना ट्रेनिंग शेड्यूल भी बेहद टाइट रखा है। दो गेम्स की प्रेक्टिस करना आसान नहीं है, लेकिन वो उसे भी आसान कर देती है और रोजाना 10-10 घंटे पसीना बहाती है। डिंपी का प्रैक्टिस शेड्यूल डिंपी के पिता कृपा शंकर ने बताया कि, सुबह पांच बजे गुरुनानक स्टेडियम पहुंच जाते हैं, जहां डिंपी प्रैक्टिस शुरू कर देती है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक दोनों खेलों की प्रैक्टिस करती है। घर आकर दोपहर 12 बजे स्कूल जाती है और दो से ढाई बजे के बीच में घर आ जाती है। तीन बजे फिर गुरुनानक स्टेडियम पहुंच जाती है। तीन बजे से शाम को आठ से साढ़े आठ बजे तक गुरुनानक स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है। वहां पर जूडो व रेसलिंग के कोच उसे अब खेल की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं। इसके अलावा दिन में जब भी वक्त मिलता है तो वह धांधरा में जाकर मॉडर्न अप्रेटस वाले रिंग में जाकर जूडो व रेसलिंग की कोचिंग लेती है। स्कूल से मिल जाती है छुट्टी डिंपी की मेहनत को देखते हुए स्कूल टीचर्स ने भी उसे क्लास अटैंड न करने की छूट भी दी है। टीचर्स को पता है कि अगर डिंपी स्कूल नहीं आई है तो इसका मतलब वो कहीं पर रेसलिंग व जूडो की प्रैक्टिस कर रही होगी। डिंपी को रोजाना जल्दी छुट्टी दी जाती है ताकि वो गेम पर फोकस कर सके। अब तक जीत चुकी है 40 से ज्यादा मेडल डिंपी की उम्र सिर्फ 12 साल है, लेकिन उसका आत्मविश्वास और मेहनत किसी सीनियर खिलाड़ी जैसी है। सातवीं कक्षा में पढ़ते हुए उसने अंडर-14 स्टेट लेवल पर जूडो और रेसलिंग में मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। डिंपी ने बताया कि वो अब तक 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी है। देसी डाइट से बनी ताकत डिंपी के पिता कृपा शंकर ने बताया कि डिंपी पूरी तरह से वेजिटेरियन है। इसके अलावा उसको किसी भी तरह का बाजारू या महंगा सप्लीमेंट नहीं दिया जाता। उसकी पूरी डाइट देसी और साधारण है। उन्होंने बताया कि प्रोटीन के लिए काले छोले, मूंग की दाल, राजमा, दूध, दही और पनीर दिया जाता है जबकि कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति के लिए ड्राई फ्रूट्स व उबले हुए आलू दिए जाते हैं। छोटा भाई भी मैदान में चमक रहा डिंपी का छोटा भाई मोहित रुद्रा भी एथलेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह जिला स्तर पर रेस में गोल्ड मेडल जीत चुका है। परिवार में खेल का माहौल बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है। प्रेरणा बनती डिंपी पहलवान डिंपी पहलवान की कहानी यह बताती है कि सीमित संसाधन भी अगर मजबूत इरादों के साथ जुड़ जाएं तो बड़ी कामयाबी की राह बन सकती है। छोटी उम्र में उसका अनुशासन, मेहनत और देश-समाज से जुड़ी सोच आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल है। पिता ने की सहयोग की अपील कृपा शंकर सरकार व अन्य लोगों से अपील की है कि अगर उनकी बेटी को पर्याप्त संसाधन मिल जाएं तो वो ओलिंपिक तक देश का नाम रोशन करने का साहस रखती हैं। उन्होंने अपील की है कि बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उसकी मदद करें ताकि वो अपनी प्रैक्टिस वर्ल्ड क्लास संसाधनों के साथ कर सके।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे। जिम्बाब्वे से अब तक नहीं हारा भारत यूथ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज तक जिम्बाब्वे से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी 6 मैच भारत ने जीते हैं। जिम्बाब्वे को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, जबकि भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। हेनिल के नाम 9 विकेट इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाए थे। मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 79.73 रहा है और वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। 2.97 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने रन गति पर भी शानदार नियंत्रण रखा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आरएस अंबरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जहां उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। हलाबंगाना के 59 रन इस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम के लिए अब तक तीन मैचों में कोई बहुत खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। बल्लेबाजी में नैथनियल तडिवानाशे हलाबंगाना टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 59 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 67.04 का रहा है और टूर्नामेंट में वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी विभाग में शेल्टन हार्बडजान माजविटोरेरा ने जिम्बाब्वे की अगुआई की है। उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/54 का रहा है, हालांकि उन्होंने 8.62 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। पिच रिपोर्ट बुलावायो की पिच सुबह के समय थोड़ी धीमी रहती है। नई गेंद यहां जल्दी बल्ले पर नहीं आती, ऐसे में ओपनर्स के लिए शुरुआती 25-30 गेंदें बेहद अहम हो जाती हैं। अगर इस दौर में बल्लेबाज संभलकर खेल लें, तो जैसे-जैसे पिच खुलती है, आगे की पारी खेलना काफी आसान हो जाता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक यहां खेले गए मुकाबलों का ट्रेंड भी इसी ओर इशारा करता है। टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं, ताकि शुरुआती ओवरों में पिच की मदद का फायदा उठाया जा सके और बाद में लक्ष्य का पीछा करते समय परिस्थितियां उनके पक्ष में रहें। वेदर रिपोर्ट बुलावायो में मंगलवार को मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा। दिनभर आसमान साफ रह सकता है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत है। नमी का स्तर लगभग 49 प्रतिशत रह सकता है, वहीं हवा करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों का स्क्वॉड- भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अम्ब्रिश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पांगलिया, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह और मोहम्मद इनान। जिम्बाब्वे- सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (कप्तान), कुपाक्वाशे मुरादजी (विकेटकीपर), नैथनियल हलाबंगाना, कियान ब्लिगनॉट, ध्रुव पटेल, लीरॉय चिवाउला, ब्रैंडन सेंजरे, माइकल ब्लिगनॉट, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे माजाई, शेल्टन माजविटोरेरा, तकुद्जवा माकोनी, , ब्रैंडन न्डिवेनी, वेब्स्टर माधिधी और बेनी जुजे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी पर चर्चा की। बैठक के बाद नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मुलाकात “काफी सकारात्मक और उपयोगी” रही।
WPL में पहला शतक... सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Womens Premier LeagueFirst Century:नेट सीवर ब्रंट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने सोमवार (26 जनवरी) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में 57 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाकर महारिकॉर्ड बना दिया. वह इस लीग में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.
Australian Open 2026:दुनिया की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने करियर में 14वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 में स्थान बनाया है.
मुंबई इंडियंस (MI) की नैटली सिवर-ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) इतिहास का पहला शतक लगा दिया। सोमवार को वडोदरा में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 199 रन बना दिए। सिवर-ब्रंट ने 100 और हैली मैथ्यूज ने 56 रन बनाए। हैली ने गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। बेंगलुरु ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 184 तक ही पहुंच सकी। हैली-ब्रंट ने सेंचुरी पार्टनरशिप की कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने तीसरे ही ओवर में सजीवन सजना का विकेट गंवा दिया। वे 7 रन ही बना सकीं। हैली मैथ्यूज ने फिर नैट सिवर-ब्रंट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। हैली 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया कर 1 और सिवर-ब्रंट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना दिए। बेंगलुरु से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटील को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु की खराब शुरुआत 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ग्रेस हैरिस 15, कप्तान स्मृति मंधाना 6, जॉर्जिया वोल 9, गौतमी नायक 1 और राधा यादव खाता खोले बगैर आउट हो गईं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने फिर नदीन डी क्लर्क के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया। डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी 14 रन ही बना पाई, वहीं सयाली साटघरे खाता भी नहीं खोल सकीं। ऋचा ने फिफ्टी लगाकर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन टीम जीत से बहुत दूर रह गई। ऋचा 90 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने श्रेयांका पाटील ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा शबनिम इस्माइल और अमीलिया कर ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत कौर को 1 विकेट मिला। मुंबई की तीसरी जीत बेंगलुरु को हराकर मुंबई ने 7 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। टीम 4 मुकाबले हार चुकी है, लेकिन 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। RCB को लगातार दूसरी हार मिली, लेकिन टीम शुरुआती 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
U19 World Cup: अमेरिका ने जीत के साथ किया अंडर-19 वर्ल्ड कप का अंत, प्लेऑफ-2 में स्कॉटलैंड को रौंदा
U19 World Cup USA vs Scotland:अंडर-19 वर्ल्ड कप में सोमवार (26 जनवरी) को अमेरिका ने अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया. उसने प्लेऑफ-2 में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से परास्त करके टूर्नामेंट में टीमों की रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल किया.
रोहित शर्मा ने किसे बताया टीम इंडिया का 'बिग मैच' प्लेयर? पाकिस्तानी गेंदबाजी के उड़ाए थे परखच्चे
T20 World Cup Rohit Sharma:भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए तैयार है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार 11वीं सीरीज अपने नाम कर ली है.
Australian Open 2026:ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार (26 जनवरी) को मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर ने शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. यह लगातार तीसरा मौका है जब सिनर इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचे हैं.
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के 'जख्मों' पर ठोकी कील, टी20 के बाद अब इस वर्ल्ड कप से भी टीम बाहर
Bangladesh Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप से आईसीसी द्वारा बाहर किए जाने के बादबांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर आई है. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया है. उसे इंग्लैंड ने तीसरे सुपर सिक्स मुकाबले में हरा दिया. 3 मैचों में 2 हार ने उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया.
T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश के विवाद ने सबको परेशान कर दिया. यह मामला यहां तक पहुंच गया कि उसने भारतीय मैदानों पर खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड को जगह दे दी.
करोड़ों में बिकी महानतम क्रिकेटर की 78 साल पुरानी कैप, टेस्ट में 99.94 की औसत से ठोके थे 6996 रन
Donald Bradman Cap Sold:दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में एक ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की पहनी हुई कैप की कीमत करोड़ों में लगी है. उनकी दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप नीलामी में 460,000 डॉलर (2.92 करोड़ रुपये) में बिकी है. इससे उनकी कैप के लिए अब तक की सबसे ज्यादा कीमत का नया रिकॉर्ड बन गया है.
वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 प्लेयर्स का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन और पेसर शमार जोसेफ को पहली बार ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिली। विकेटकीपर बैटर शाई होप टीम की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। 3 ही टी-20 खेल सके सैम्प्सन 25 साल के युवा बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में टी-20 डेब्यू किया था। वे इनमें 35 रन ही बना सके, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिल गई। उन्होंने 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर रहे रोस्टन चेज, अकील हुसैन, शेरफन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर और रोवमन पॉवेल को भी स्क्वॉड में एंट्री मिल गई। पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत 26 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को भी ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिल गई। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टी-20 खेले थे। 2025 में वे इंजरी के कारण स्क्वॉड से अंदर-बाहर होते रहे। इस कारण वे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल सके। वे CPL में भी गयाना की ओर से 5 मुकाबले ही खेल पाए थे। वेस्टइंडीज ने शमार जोसेफ के साथ पेस बॉलिंग अटैक को मजबूत करने के लिए होल्डर, मैथ्यू फोर्ड और जैडन सील्स को भी शामिल किया। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में अकील हुसैन और रोस्टन चेज के साथ गुडाकेश मोटी भी हैं। एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ को जगह नहीं वेस्टइंडीज ने 2024 में होम वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के 11 प्लेयर्स को फिर से जगह दे दी। लेफ्ट हैंड ओपनर एविन लुईस और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी के कारण जगह नहीं बना सके। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। टीम 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम ने 2016 में आखिरी बार इसी मैदान पर इंग्लैंड को फाइनल हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज का स्क्वॉडशाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमन पावेल, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्प्सन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जैडन सील्स और मैथ्यू फोर्ड।
टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान ने बढ़ाया सस्पेंस... नकवी की शरीफ के साथ 'नौटंकी', कब लेगा अंतिम फैसला?
Pakistan T20 World Cup:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार (26 जनवरी) को प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से मुलाकात की. नकवी ने बैठक के बाद कहा कि इस मामले पर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से फतह कर लिया है. टीम इंडिया ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड को डॉमिनेट किया है, जिसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को तो जाता ही है, लेकिन बल्लेबाजों ने जिस स्तर का खेल दिखाया है वह काबिले तारीफ है.भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक अनोखा कीर्तिमान बनाने का मौका है. वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
संजू सैमसन से कहां हो रही बड़ी गलती? इसपर काम कर लिया तो गेंदबाजों की खैर नहीं! दिग्गज ने दी सलाह
IND vs NZ T20I:न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20I सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा कायम है.लेकिन संजू सैमसन का खराब फॉर्म एकमात्र चिंता का विषय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भी संजू बुरी तरह फ्लॉप हुए. वो पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए.
T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश का पैकअप हो चुका है. आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि उनकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हो चुकी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस जिद्द पर अड़ा था कि उनके सभी मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले में बिना सोचे-समझे समर्थन दे रहा है
MS DhoniChennai Super Kings:भारत के महान कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से बल्ला थाम लिया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में मैदान पर दिखने वाले हैं. धोनी को सीएसके ने एक बार फिर से रिटेन किया है.
Abhishek Sharma:टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. इस फॉर्मेट में उनके आसपास भी कोई नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अभिषेक के बल्ले की गूंज की आवाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों तक पहुंच रही होगी और सभी गेंदबाज खौफ में होंगे. इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने बड़ा दावा किया है
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम भारत के मैच का बॉयकॉट कर सकता है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बांग्लादेश के सपोर्ट में 15 फरवरी को कोलंबो में नहीं खेलने का फैसला करने वाला है। PCB के चीफ मोहसिन नकवी सोमवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिलने वाले हैं। इस मीटिंग में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन और भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर फैसला हो सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से मांग की थी कि उनके मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कराए जाए। BCB ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, ICC ने सुरक्षा का कोई खतरा नहीं बताया और बांग्लादेश को आखिर तक मनाने के बाद उन्हें हटाकर स्कॉटलैंड को मौका दे दिया। बॉयकॉट से पाकिस्तान को नुकसान पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलने से मना किया तो उनके 2 पॉइंट्स कट जाएंगे। साथ ही PCB को बहुत बड़े फाइनेंशियल नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप छोड़ा तो सख्त एक्शन लेगा ICC बांग्लादेश को हटाने के बाद PCB ने कहा था कि वे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिसके बाद रविवार को ICC ने PCB को चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने नहीं आया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने पाकिस्तान को सभी टूर्नामेंट से हटाने का प्लान भी बना लिया। इतना ही नहीं उनके फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी ICC से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलना मुश्किल हो जाएगा। बांग्लादेश की मांग 14 देशों ने खारिज कीबांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने और ग्रुप बदलने की मांग की थी। गुरुवार को हुई ICC बोर्ड की मीटिंग में 16 में से 14 देशों ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया था। ICC ने बांग्लादेश को फैसला बदलने के लिए एक दिन का समय दिया था, लेकिन उनके न मानने पर उन्हें यूरोपियन टीम (स्कॉटलैंड) से रिप्लेस कर दिया गया। मोहसिन नकवी बोले- हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहेमोहसिन नकवी ने कहा था, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया- ICC की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाया जाता है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं। नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार शाम बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी। सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्डबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। ICC ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए ICC ने उसे यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ16 दिसंबर के IPL ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई। भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि KKR को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिर KKR से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को ICC ने खारिज किया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर ही कर दिया। ------------------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप छोड़ा तो PSL की NOC छिनेगी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने अपनी जकड़ में कर लिया है.टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने तीसरे मुकाबले में गजब का प्रदर्शन करते हुए सभी डिपार्टमेंट में डॉमिनेट किया है. अभिषेक ने गुवाहाटी में अपने नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
Abhishek Sharma T20I Strike Rate:अभिषेक शर्मा हर मैच में नया कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं. अब उनका अगला टारगेट शाहिद अफरीदी का वो रिकॉर्ड होगा, जिसपर पाकिस्तान के तमाम फैंस खूब गुमान करते हैं. पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में 242 रन 250 से अधिक स्ट्राइक रेट से बनाए थे. उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अब बस कुछ दिन का मेहमान है.
T20 World Cup India vs Pakistan:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश ने फर्जी बहाने बनाकर भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया.बांग्लादेश का विवाद जैसे ही खत्म हुआ, पाकिस्तान ने नौटंकी शुरू कर दी है. वह टी20 वर्ल्ड कप से हटने के बारे में विचार कर रहा है.
'मेन कोर्स 7 फरवरी...' भारत के महान खिलाड़ी ने Ind vs Nz सीरीज को कह दिया ऐपेटाइजर, जानें पूरा मामला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर पहले मुकाबला जीतने का कारनामा किया है.इसी बीच भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आगामी विश्व कप को लेकर भारतीय खिलाड़ियों पर गजब का बयान दिया है.
T20 World Cup 2026:बांग्लादेश क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. उसने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से ही हटा दिया और स्कॉटलैंड को जगह दे दी. बांग्लादेश ने इसके बाद कुछ ऐसा किया है जिससे उसकी फिर से चौतरफा आलोचना हो रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी है. सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाकापटनम मे खेला जाना है. इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी के बाहर होने की खबर है.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा की टीम इंडिया में वापसी टल गई है। वे अब भारत के वॉर्मअप मैचों से वापसी कर सकते हैं। उनकी जगह शुरुआती 3 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में भी स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे। BCCI ने सोमवार को तिलक की फिटनेस अपडेट दी। बोर्ड के मुताबिक तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है। वे बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन में लगातार रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में अभी और समय लगेगा। तिलक 3 फरवरी को भारतीय टीम से जुड़ेंगे BCCI ने बताया कि तिलक वर्मा 3 फरवरी को पूरी तरह फिट होने के बाद मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इसके बाद वे ICC मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के वॉर्म-अप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। श्रेयस अय्यर आखिरी के 2 मैच खेलेंगेइस बीच पुरुष चयन समिति ने सिफारिश की है कि तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर बाकी बचे मुकाबलों में भी भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे। यह जानकारी बीसीसीआई की ओर से दी गई है। तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल हुए थे अय्यर10 दिन पहले श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया था। तब उन्हें शुरुआती 3 मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। टेस्टिकुलर टॉर्शन के कारण तिलक की सर्जरी हुई थी। 7 जनवरी को राजकोट में नाश्ता करने के बाद उनके शरीर के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल अस्पताल ले जाया गया था।
ICC के साथ विवाद पाकिस्तान को कर सकता है तहस-नहस, क्रिकेट हो जाएगी पूरी तरह ठप, समझिए गणित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ICC से पंगा लेना भारी पड़ सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम तो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. BCB को इसका बड़ा आर्थिक नुकसान होना तय है. ICC भविष्य में बीसीबी पर कई कड़े प्रतिबंध भी लगा सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का समर्थन करने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
उधर अभिषेक मचा रहे थे कोहराम, इधर जश्न में डूबीं काव्या मारन, पिता को गले लगाकर जो किया वो VIRAL है
Kavya Maran Celebration:SA20 2025-26 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 158 रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूटी, लेकिन उनकी इस पारी पर पानी फिर गया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया. इसके बाद काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
IND vs NZ T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक खिलाड़ी ऐसा है, जो पहले तीनों मैचों की प्लेइंग 11 से बाहर रहा. आखिरी दो मुकाबले भी वो बेंच पर रह सकता है. ये खिलाड़ी भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 30.67 की औसत से 1107 रन बना चुका है, जिसमें 8 फिफ्टी शामिल हैं.
T20 World Cup 2026: खतरनाक सिक्स हिटर्स और कातिलाना गेंदबाजों से सजी साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है. पिछले दो-तीन सालों के दौरान ICC टूर्नामेंट्स में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. साउथ अफ्रीका ने 2025 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इससे पहले यह टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप की उपविजेता रह चुकी है.
T20 World Cup 2026 से पहले इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से सदमे में परिवार
Allah Ghazanfar: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम के युवा क्रिकेटर के सिर से पिता का साया उठ गया है. इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में जगह मिली है.
संजू सैमसन के लिए बड़ी खुशखबरी! फेल होने के बावजूद अगले दोनों मैचों में मौका मिलना तय, ये है बड़ी वजह
Sanju Samson:इस शृंखला में अभी तक तीन मैच हुए हैं और संजू सैमसन ने 10, 6 और 0 का स्कोर किया है. उनके लिए दिक्कत की बात ये है कि नंबर-3 पर ईशान किशन शानदार अंदाज में खेल रहे हैं. फैंस के मन में ये सवाल था कि अगर तिलक वर्मा वापसी कर लेते हैं तब प्लेइंग इलेवन से किसकी छुट्टी होगी? हालांकि, फिलहाल इस सवाल का जवाब मिल गया है.
Kolkata Eden Gardens Ground Overview: कोलकाता का ईडन गार्डन्स भारत के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है. यहां 63000 दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. आईपीएल में यहां खूब मैच होते हैं. आइए जानते हैं टी20 विश्व कप 2026 में यहां कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे और आखिर यहां की पिच किसे मदद करती है.
Abhishek Sharma:ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक शर्मा इस समय बल्लेबाजी नहीं बल्कि आतंक मचा रहे हैं. ऐसा आतंक, जिससे न्यूजीलैंड के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने वाली सभी टीमों के अंदर डर का माहौल है. रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 20 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बिना डॉट बॉल खेले उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े.
भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया है और उस पर कटाक्ष करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से दूर रहने की सलाह दी है. कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को मजाकिया अंदाज में सलाह दी कि T20 वर्ल्ड कप में मत आओ नहीं तो भारत के हाथों बुरी तरह पिटाई होगी.
लिमिटेड ओवरों का खेल आज की तारीख में क्रिकेट फैंस को खूब भाता है. प्रशंसक इसे जमकर एंजॉय करते हैं और बल्लेबाज इसे और भी ज्यादा रोमांचक बनाने का काम करते हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट की काया पलट कर रख दी है.नंबर 1 पर ऐसा खिलाड़ी है जिसने टी20 क्रिकेट को दुनिया भर के सामने एक अलग पहचान देने का काम किया है.
IND vs NZ 3rd T20I: भारत के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए सुंदर का खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा ये सवाल बना हुआ है? बीसीसीआई ने सुंदर के बैकअप के तौर पर जिस खिलाड़ी को चिन्हित किया है, वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की क्षमता रखता है. ये वही खिलाड़ी है, जिसे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली थी.
'यह विकेट 180–190 रन का था', सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का बम?
भारत ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में 60 गेंदें बाकी रहते न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही 2 विकेट पर 155 रन बनाते हुए 60 गेंदें बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs NZ 4th T20I: टी20 विश्व कप 2026 में भारत की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक विकेटकीपर ही खेल सकता है. संजू सैमसन या फिर ईशान किशन, इन्हीं में से कोई एक खिलाड़ी रहेगा. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले संजू खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में क्या किशन को मौका मिल जाएगा या संजू को कप्तान और कोच गंभीर बैक करेंगे? इसे लेकर अजिंक्य रहाणे ने अपनी राय दी है.
IND vs NZ 3rd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 68 जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जिसकी पारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई.
संजू सैमसन की जगह पर लटकी तलवार? टी20 वर्ल्ड कप आते-आते कहीं Playing XI से न कट जाए पत्ता
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में 10 और दूसरे T20I मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स में बड़ा उलटफेर हुआ है। सोमवार को खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। रॉड लेवर एरेना में हुए इस अमेरिकी मुकाबले में पेगुला ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मेंस सिंगल्स में दिग्गज नोवाक जोकोविच को बिना मैच खेले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट मिल गया क्योंकि जैकब मेंसिक चोट के कारण हट गए हैं। 32 मिनट में जीता पहला सेट31 साल की जेसिका पेगुला ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पहला सेट महज 32 मिनट में 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी पेगुला ने शानदार शुरुआत की और कीज की सर्विस ब्रेक करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली। मैडिसन कीज पूरे मैच में अपनी सर्विस और फोरहैंड शॉट्स के साथ संघर्ष करती दिखीं। मैच का अंत तब हुआ जब कीज का एक फोरहैंड शॉट नेट पर जा लगा। पेगुला चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंपेगुला और कीज के बीच यह चौथा मुकाबला था। इससे पहले कीज ने पेगुला के खिलाफ पिछले दो मैच जीते थे, लेकिन सोमवार को पेगुला की सर्विस और कम गलतियों जीत दिलाई। यह पेगुला का चौथा ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल होगा। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2024 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना रहा है, जहां उन्हें आर्यना सबालेंका से हार मिली थी। जोकोविच को मिला 'वॉकओवर', मेंसिक हुए बाहर दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पसीना नहीं बहाना पड़ा। उनके चौथे दौर के प्रतिद्वंद्वी जैकब मेंसिक ने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से नाम वापस ले लिया। इस वॉकओवर की मदद से जोकोविच अब सीधे अंतिम-8 में अपनी चुनौती पेश करेंगे पेगुला और मैडिसन कीज पॉडकास्ट चलाती हैंअपने करीबी दोस्त और पॉडकास्ट की सह-मेजबान मैडिसन कीज के खिलाफ खेलते हुए पेगुला ने रोड लेवर एरीना में मैच की शुरुआत से ही हावी रहीं। हालांकि बीच में उनका मोमेंटम थोड़ा डगमगाया, लेकिन वह डटी रहीं और अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाती रहीं। पेगुला ने महज 31 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में वापसी की कोशिश कर रही मैडिसन कीज को शुरुआती गेम में ही 31 साल पेगुला ने ब्रेक कर दिया और बढ़ते दबाव के बीच अपनी बढ़त मजबूती से बनाए रखी।अब पेगुला का अगला मुकाबला अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा या चीन की वांग शिनयू में से किसी एक से होगा।
IND vs NZ 3rd T20I: टी20 में भारतीय टीम के लिए विकेट की उम्मीद अगर किसी गेंदबाज से की जाती है तो वो जसप्रीत बुमराह हैं. जब सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही होती है, तब जसप्रीत आते हैं और टीम को सफलता दिलाते हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह जैसा एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है.
IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. 2023 से शुरू हुआ सीरीज जीतने का कारवां 2026 की पहली सीरीज में भी जारी रहा. भारत ने न्यजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो कोई भी देश नहीं कर पाया है.
भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बिंद्रा केवल एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उस दौर के रणनीतिकार थे जब क्रिकेट की दुनिया पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा हुआ करता था। उन्होंने न सिर्फ मोहाली को दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट वेन्यू के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि भारत में वर्ल्ड कप लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। 36 साल तक पंजाब क्रिकेट के सर्वेसर्वा रहेबिंद्रा का क्रिकेट प्रशासन में सफर काफी लंबा रहा। वे 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) पर उनकी पकड़ बेमिसाल थी। वे 1978 से 2014 तक, यानी लगातार 36 सालों तक PCA के चीफ रहे। मोहाली का शानदार स्टेडियम उन्हीं की देन है, जिसे बाद में उन्हीं के सम्मान में 'आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम' नाम दिया गया। इसी मैदान पर 2011 वर्ल्ड कप का वह ऐतिहासिक सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 1987 में पहली बार इंग्लैंड से बाहर वर्ल्ड कप लाए1980 के दशक तक वर्ल्ड कप सिर्फ इंग्लैंड में ही होता था। बिंद्रा ने एनकेपी साल्वे और जगमोहन डालमिया के साथ मिलकर इस परंपरा को तोड़ा। इन तीनों की कोशिशों से ही 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुआ। उन्होंने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों को एकजुट किया ताकि क्रिकेट का पावर सेंटर एशिया की तरफ शिफ्ट हो सके। क्रिकेट डिप्लोमेसी: जब जनरल जिया को भारत बुलायाबिंद्रा एक कुशल डिप्लोमैट और ब्यूरोक्रेट भी थे। पूर्व भारतीय टीम मैनेजर अमृत माथुर के मुताबिक, 1986 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ था और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सुरक्षा कारणों से यहां खेलने को तैयार नहीं थे, तब बिंद्रा ने ही रास्ता निकाला था। उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक को भारत दौरे पर आने का सुझाव दिया था, ताकि माहौल शांत हो और वर्ल्ड कप का रास्ता साफ हो सके। डालमिया के साथ 'खट्टे-मीठे' रिश्ते और ICC में रसूखबिंद्रा और जगमोहन डालमिया के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहते थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट के हित के लिए वे हमेशा साथ आए। 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में साथ आयोजित कराने में दोनों की बड़ी भूमिका थी। बिंद्रा बाद में ICC में शरद पवार के प्रिंसिपल एडवाइजर भी रहे। डालमिया के निधन पर बिंद्रा ने लिखा था कि आज क्रिकेट जिस मुकाम पर है, वह डालमिया के बिना संभव नहीं होता। बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की कमान संभाली। 2015 में मोहाली स्थित PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम रखा गया। बिंद्रा को 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। उस समय इसे रिलायंस कप कहा गया था। यह पहला मौका था जब क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत में आयोजित हुआ। इससे पहले 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हुए थे। क्रिकेट प्रसारण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अहम माना जाता है। 1994 में उन्होंने दूरदर्शन की एकाधिकार व्यवस्था को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अदालत के फैसले के बाद ESPN और TWI जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भारतीय बाजार में आईं, जिससे क्रिकेट का व्यावसायिक स्वरूप तेजी से बदला। 2014 में क्रिकेट प्रशासन से संन्यास लेने के बाद बिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भी जिम्मेदारी संभाली। शरद पवार के अध्यक्ष रहते वे ICC के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे। हालांकि उनके करियर में विवाद भी रहे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ललित मोदी के समर्थन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO की नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।_____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अभिषेक की भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:इंडिया ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती, 60 बॉल रहते मैच अपने नाम किया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पूरी खबर
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 भारत ने बेखौफ अंदाज में जीता. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले कातिलाना गेंदबाज की और न्यूजीलैंड को 153 रनों पर रोक दिया, फिर इस टारगेट को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश हुई और भारत ने जीत के साथ 5 महारिकॉर्ड बान दिए.
India vs New Zealand: भारत ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में 60 गेंदें बाकी रहते न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 10 ओवरों में जीत दर्ज की.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे T20I मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने 60 गेंद रहते 2 विकेट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। पढ़िए तीसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स 1. भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेला था, जिसके बाद से भारत ने 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के साथ 2 टूर्नामेंट भी जीते हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम लगातार 15 टी-20 सीरीज में अजेय बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया। कीवी टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि उसने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। 2. भारत ने 60 गेंद रहते मैच जीता भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल कर लिया। यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर भी बन गया। इससे पहले कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 3. अभिषेक की भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना लिया। इस पारी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे मैच विनर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने अपने T20I करियर में नौवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। 4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94/2 रन बनाकर T20I इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। यह रिकॉर्ड सिर्फ 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ बने 95/1 से पीछे है। खास बात यह रही कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का 2018 में ऑकलैंड में बनाया गया 91/0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 5. भारत की सबसे तेज टी-20 टीम फिफ्टी भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर T20I इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत की अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है, जिसने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत कई बार 3.5 ओवर में फिफ्टी तक पहुंचा था, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले तीन ओवर में ही मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अब मोमेंट्स... 1. हार्दिक के डाइविंग कैच से कॉन्वे आउट हर्षित राणा ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिलाया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर डेवोन कॉन्वे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए। मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और कॉन्वे पवेलियन लौट गए। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। खास बात यह रही कि हर्षित राणा ने उन्हें पिछली 5 पारियों में पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी हर्षित ने कॉन्वे को तीनों मुकाबलों में पवेलियन भेजा था। 2. बिश्नोई का रनिंग कैच न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिस पर रचिन रवींद्र ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि डीप स्क्वेयर लेग पर रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके। 3. बुमराह को पहली बॉल पर विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर असर दिखा दिया। उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर टिम साइफर्ट डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। साइफर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4. संजू सैमसन शून्य पर बोल्ड 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। संजू टी-20 करियर में सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। 5. ईशान और अभिषेक ने सिक्स से खाता खोला ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने अपना-अपना खाता छक्के से खोला। पहले ओवर में ईशान ने मैट हेनरी की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो सिक्स जड़े। पहले उन्होंने फ्लिक शॉट खेला और अगली ही गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का लगा दिया। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी सिक्स के साथ खाता खोला। उन्होंने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। 6. अभिषेक की सिक्स से फिफ्टी 5.6 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मशहूर L-शेप सेलिब्रेशन किया, जिसे उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस को डेडिकेट किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट थी। अभिषेक ने लाइन में आकर फ्लैट शॉट खेला, जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा दर्शकों के बीच जा गिरा। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट 5.3 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना फेमस सुप्ला शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। यह स्लोअर ऑफ-कटर थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर आई। सूर्या ने हल्का सा क्रीज के अंदर शफल किया और लाइन के पार जाते हुए शॉट लगाया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देखकर पवेलियन में बैठे कोच गौतम गंभीर भी सिर हिलाते नजर आए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इतनी मुश्किल गेंद पर सूर्या ने इसे इतनी आसानी से सिक्स में बदल दिया। सूर्या ने चौका लगाकर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और चौके के साथ ही भारत को जीत भी दिला दी।
भास्कर अपडेट्स:BCCI के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का 84 साल की उम्र में निधन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की कमान संभाली। 2015 में मोहाली स्थित PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम रखा गया। बिंद्रा को 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। उस समय इसे रिलायंस कप कहा गया था। यह पहला मौका था जब क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत में आयोजित हुआ। इससे पहले 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हुए थे। क्रिकेट प्रसारण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अहम माना जाता है। 1994 में उन्होंने दूरदर्शन की एकाधिकार व्यवस्था को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अदालत के फैसले के बाद ESPN और TWI जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भारतीय बाजार में आईं, जिससे क्रिकेट का व्यावसायिक स्वरूप तेजी से बदला। 2014 में क्रिकेट प्रशासन से संन्यास लेने के बाद बिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भी जिम्मेदारी संभाली। शरद पवार के अध्यक्ष रहते वे ICC के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे। हालांकि उनके करियर में विवाद भी रहे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ललित मोदी के समर्थन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO की नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, जानें पूरा मामला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के 154 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए बड़े ही शानदार अंदाज में अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है.
IND vs NZ 3rd T20I:भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा नाम की आंधी आई, जिसने न्यूजीलैंड को बर्बाद कर दिया. पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने इस मुकाबले में गर्दा उड़ाया और 14 गेंद पर अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी.
सौरव गांगुली का टूटा सपना, काव्या मारन की टीम ने तीसरी बार जीत ली ट्रॉफी
SA T20 2025-26: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA 20 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप बीच खेला गया. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ गया रोहित का ये महारिकॉर्ड, पहले किसी ने नहीं मचाई इतनी भयंकर तबाही
Abhishek Sharma Records:न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अभिषेक शर्मा ने पहले मुकाबले में भी तबाही मचाई थी और 35 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वो शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, गुवाहाटी में हुए तीसरे T20I में अभिषेक ने पिछले मैच में फेल होने का गुस्सा भी निकाला और कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 68 रन बनाए.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 सीजन-4 का खिताब जीत लिया है। रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। टीम तीसरी बार SA20 की चैंपियन बनी है। इससे पहले उसने शुरुआती दो सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेवाल्ड ब्रेविस (56 बॉल पर 101 रन) की सेंचुरी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ब्रायस पारसंस ने 20 और शेफाने रदरफोर्ड ने 17 रन बनाए। प्रिटोरिया के लिए मार्को यानसन ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैथ्यू ब्रिट्जके ने 68 और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने 63 रन बनाए। स्टब्स ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स के चार विकेट सिर्फ 48 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद स्टब्स और ब्रिट्जके ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 114 रन की पार्टनरशिप कर डाली। क्वालिफायर-1 की हार का हिसाब भी चुकाया इस जीत के साथ सनराइजर्स ने क्वालिफायर-1 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। उस मैच में हार की वजह से सनराइजर्स को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ा था। उस मैच में टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर खिताबी मुकाबले में प्रिटोरिया को हरा दिया। ब्रेविस फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस SA20 के अब तक हुए चार फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी सेंचुरी बेशक टीम के काम न आई लेकिन उन्होंने अपने दम पर टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ब्रेविस ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए। ब्रेविस 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उनके जाने के बाद सनराइजर्स की टीम बाकी 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बना सकी। मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम के प्रमुख गेंदबाज मार्को यानसन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए और तीन विकेट लिए। यानसन ने ही ब्रेविस का विकेट भी लिया। उन्होंने ब्रेविस को डिकॉक के हाथों कैच कराया। यानसन के अलावा एनरिक नॉर्त्या ने भी अच्छी गेंदाबीज की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया। डिकॉक ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए सनराइजर्स के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सीजन-4 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे। फाइनल में उन्होंने 18 रन ही बनाए लेकिन सीजन में ओवरऑल उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 390 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा और उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी जमाई। प्रटोरिया कैपिटल्स के डेवाल्ड ब्रेविस दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 370 रन बनाए। एमआई केपटाउन के राइ रिकल्टन 10 मैचों में 337 रन बनाए।
SA20 Final:साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025-26 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हो रहा है. न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से 'रनबाजी' की और धमाकेदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी.
हर्षित राणा ने किया अनोखा कारनामा, 1 नहीं 5 बार इस तूफानी बल्लेबाज को किया चलता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पूरी तरह से पकड़ बना कर रखी है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है.पहले मुकाबले में हर्षित को टीम ने नहीं रखा गया था इसके बावजूद जब उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे टी20 मैच में कॉन्वे को चलता कर दिया.
Hardik Pandya Catch:न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने सनसनीखेज कैच लेकर महफिल लूट ली. उनके इस कैच के कारण हर्षित राणा ने लगातार 5वीं बार कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया. हर्षित ने तीन बार ODI में ये कमाल किया और अब टी20 सीरीज में भी कॉनवे के दुश्मन बने हुए हैं
मुंबई-चेन्नई नहीं बल्कि ये टीम है दुनिया की नंबर 1, जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब
T20 क्रिकेट में दुनिया भर में कई सारी लीग खेली जाती हैं. हर देशों की अपनी खुद की अलग-अलग टी20 लीग खेली जाती है. ज्यादातर लोगों को केवल इंडियन प्रिमियर लीग के बारे में जानकारी है. बता दें कि दुनिया भर के देश हर साल लीग का आयोजन करवाते हैं. जैसे SA t20 लीग, बिग बैश लीग, सीपीएल लीग. आज हम आपको बताएंगे टी20 लीग में दुनिया की एक ऐसी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का कारनामा किया है.
T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से आधिकारिक तौर से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है. BCB के निदेशक अब्दुर रज्जाक ने कहा है कि बांग्लादेश भारत में आयोजित होने वाले मेगा इवेंट में भाग लेना चाहता था, लेकिन सरकार ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया. उन्होंने साफ किया कि क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के आदेश पर टी20 वर्ल्ड कप से दूरी बनाने का बड़ा फैसला किया.
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत को मिला बड़ा सम्मान, पद्म श्री से नवाजा गया
दो बार आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा और महिला वनडे विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेल जगत में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच में 8 बार की चैंपियन कर्नाटक को 217 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ मध्यप्रदेश की टीम 22 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि कर्नाटक (21 अंक) नंबर-1 से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। रविवार को बेंगलुरु में 362 रन का टारगेट चेज कर रही कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर्स सारांश जैन और सागर सोलंकी ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। दोनों ने कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ओपनर केवी अनीश ने 142 गेंदों में 57 रन बनाकर थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। अनंतपुर में खेले गए मैच में शेख रशीद के शानदार शतक की बदौलत आंध्र ने 259 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। करुण नायर की गैरमौजूदगी पड़ी भारीचोटिल करुण नायर की अनुपस्थिति ने भी आठ बार की चैंपियन कर्नाटक की मुश्किलें बढ़ा दीं। बाएं हाथ की उंगलियों के बीच कट लगने के कारण नायर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में निकिन जोस को उतारा गया। जोस ने 101 गेंदों में 26 रन बनाए और श्रेयस गोपाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट गिरते ही कर्नाटक की पारी बिखर गई। मध्यप्रदेश ने 229 पर पारी घोषित कीमैच के आखिरी दिन मध्य प्रदेश ने 204/6 से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी 229/8 पर घोषित की। उसकी ओर से हिमांशु मंत्री ने 96 रन का योगदान दिया। टीम ने पहली पारी में वेंकटेश अय्यर (87 रन) की फिफ्टी के सहारे 323 रन बनाए थे। मैच में कर्नाटक की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह मध्यप्रदेश को पहली पारी में 132 रन की बढ़त मिली। इस पारी में सारांश जैन ने 4 विकेट झटके थे। महाराष्ट्र टॉप पर आया, कर्नाटक के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबलामहाराष्ट्र ने गोवा को आठ विकेट से हराकर 24 अंकों के साथ ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब कर्नाटक को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 29 जनवरी से मुल्लानपुर में शुरू होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को हराना जरूरी होगा। सौराष्ट्र (19 अंक) भी अभी रेस में बना हुआ है। ग्रुप-ए में आंध्र, झारखंड और तमिलनाडू जीतेरणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-A में आंध्र ने डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को 8 विकेट से हराया। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। आंध्र ने आज अपनी दूसरी पारी में 93/1 से आगे बढ़ाते हुए 56.1 ओवर में 259/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शेख रशीद 144 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रिकी भुई ने भी 92 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी हुई, जिसने विदर्भ की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं। लखनऊ में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को पारी और 301 रन से करारी शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई। झारखंड से सौरभ शेखर ने 5/16 की शानदार गेंदबाजी की, जबकि जतिन पांडे और साहिल राज ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर में तमिलनाडू ने ओडिशा को 207 रन से हराया। -----------------------------------------------
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बीते 10 सालों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दुनिया भर खूब गदर काटी है. हार्दिक ना सिर्फ गेंद और बल्ले से बल्कि मैदान पर चीते जैसी फुर्ती के लिए भी जाने जाते हैं.हार्दिक ने भारत के रन मशीन विराट कोहली के आंकड़े को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है.
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से 15वें सीजन का खिताबी मुकाबला हराया। स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रन बनाए, वहीं तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने 3 विकेट लिए। सिडनी की खराब शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी ने दूसरे ओवर में डेनियल ह्यूजेस का विकेट गंवा दिया, वे 7 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ, विकेटकीपर जोश फिलिपी और कप्तान मोइजेज हेनरिक्स 24-24 रन बनाकर आउट हुए। तीनों के आउट होते ही सिक्सर्स टीम बिखर गई। लाचलान शॉ 14 और जोएल डैविस 19 रन ही बना सके। इनके अलावा बाकी कोई बैटर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। टीम 132 रन पर सिमट गई। पर्थ के लिए जाय रिचर्डसन और डेविड पैन ने 3-3 विकेट लिए। माहली बियर्डमैन को 2 विकेट मिले। आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रन आउट भी हुआ। मार्श-एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई 133 रन के टारगेट के सामने मिचेल मार्श और फिन एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 8 ओवर में 80 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। एलन 36 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने कैच कराया। नंबर-3 पर उतरे आरोन हार्डी भी 5 रन ही बना सके। उन्हें शॉन एबट ने कॉट बिहाइंड कराया। मार्श भी फिर 44 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान एश्टन टर्नर 2 रन ही बना पाए। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने फिर कूपर कोनोली के साथ मिलकर 18वें ओवर में पर्थ को जीत दिला दी। कोनोली 4 और इंग्लिस 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सिडनी से एबट 2 विकेट लिए, जैक एडवर्ड्स को 1 विकेट मिला। बेन ड्वारशस और जोएल डैविस कोई विकेट नहीं ले सके। सबसे ज्यादा टाइटल पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम बिग बैश लीग 2011 से खेली जा रही है। सिक्सर्स ने तब पर्थ को ही फाइनल हराकर पहला टाइटल जीता था। पर्थ 2012 में भी रनर-अप ही रही। टीम ने फिर लगातार 2 सीजन के टाइटल जीते और अपना सूखा खत्म किया। स्कॉर्चर्स फिर 2016, 2021 और 2022 में भी चैंपियन बनी। अब 2025-26 सीजन का टाइटल जीतकर टीम सबसे ज्यादा छठी बार चैंपियन बन गई। पर्थ ने शुरुआती 2 सीजन के बाद 2020 में भी सिक्सर्स के खिलाफ ही एक और फाइनल गंवाया था। स्कॉर्चर्स ने चौथी बार सिक्सर्स को फाइनल हराकर टाइटल जीता, इससे पहले टीम ने सिडनी को 2014, 2016 और 2021 में भी खिताबी मुकाबला हराया था। सिक्सर्स ने भी अपने 3 में से 2 टाइटल पर्थ को हराकर ही जीते। इनके अलावा सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकैन्स ने भी 1-1 टाइटल जीता है। वहीं ब्रिसबेन हीट 2 बार चैंपियन बनी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 23 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापिस ले लिया था.उनकी जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. बता दें कि ये पहला मौका है जब बांग्लादेश टी20 विश्व कप नहीं खेलेगा.बांग्लादेश की टीम ने बीते कुछ सालों में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसमें सबसे ज्यादा अहम योगदान इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया है.
IND vs NZ 3rd T20I: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज की कुर्बानी देकर संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना है. उन्हें लगातार सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौके भी दिए जा रहे हैं, लेकिन संजू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक निराश किया है.
Abdul Qadir Son:पाकिस्तान के पूर्व महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे पर संगीन आरोप लगा है. एक घरेलू नौकरानी ने सुलेमान कादिर पर अपने फार्महाउस में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नौकरानी द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक सुलेमान को हिरासत में ले लिया है.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलैमान कादिर पर रेप का आरोप लगा है। यह आरोप उनके घर पर काम करने वाली हाउस मेड ने लगाया है। पुलिस के अनुसार, हाउस मेड ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह सुलैमान कादिर के घर में काम करती थी और आरोपी ने उसे जबरन अपने फार्महाउस ले जाकर उसके साथ रेप किया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सुलैमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मेड को मेडिकल जांच के लिए भेजाएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यौन उत्पीड़न की पुष्टि की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कानून के तहत आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कौन है सुलैमान कादिर41 साल के सुलैमान कादिर ने 2005 से 2013 के बीच 26 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। वह अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक हैं। वे अब लाहौर में कादिर क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट, 104 वनडे खेलेअब्दुल कादिर पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई पहचान दिलाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। उनका निधन सितंबर 2019 में हुआ था।
Narendra Modi Stadium T20I Stats:ये वही मैदान है, जहां टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल होने के पूरे चांस हैं. इसलिए हम आपके लिए इस मैदान की पिच रिपोर्ट से लेकर टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े और यहां जीत दर्ज करने का फॉर्मूला भी बता रहे हैं.
वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बांग्लादेश को भी ब्लंडर के लिए लताड़ा
1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर मदन लाल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को खरी-खोटी सुनाई है. मदन लाल ने बांग्लादेश को भी ब्लंडर के लिए जमकर लताड़ा है. मदन लाल ने 2026 T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फैसले का खुले तौर पर समर्थन किया है. मदन लाल ने इस फैसले को सही और समय पर लिया गया बताया है.
Haris Rauf Dropped: टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम में एक अहम गेंदबाज नहीं है. उसे इस बार जगह नहीं मिली. टी20 इंटरनेशनल करियर में 133 विकेट ले चुके इस बॉलर को सेलेक्टर्स ने पूरी तरह इग्नोर कर दिया है.
IPL 2026 से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, 14.2 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, टूर्नामेंट खेलने पर सस्पेंस
IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को बड़ा झटका लगा है. 14.2 करोड़ी खिलाड़ी प्रशांत वीर को चोट लग गई है. CSK ने IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में इस युवा अनकैप्ड खिलाड़ी पर बड़ी रकम खर्च की थी, पांच बार की चैंपियन टीम ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था.
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां तेज हैं. खिताब जीतने का सपना देख रही पाकिस्तान टीम ने अपनी टीम में उन तीन मैच विनर्स को वापस बुलाया है, जिन्हें एशिया कप 2025 में ड्रॉप कर दिया गया था.
उम्र बन रही करियर में रोड़ा! आखिरी बार T20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं ये 3 प्लेयर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अभी कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की धरती पर ICC के इस ग्लोबल इवेंट का आगाज होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. तीन दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संभवत: इस बार अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.
Pakistan Cricket Team Squad: पाकिस्तान ने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है.टीम में बाबर आजम को भी जगह मिली है, जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार शामिल नहीं हैं.

