भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया है और उस पर कटाक्ष करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से दूर रहने की सलाह दी है. कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को मजाकिया अंदाज में सलाह दी कि T20 वर्ल्ड कप में मत आओ नहीं तो भारत के हाथों बुरी तरह पिटाई होगी.
लिमिटेड ओवरों का खेल आज की तारीख में क्रिकेट फैंस को खूब भाता है. प्रशंसक इसे जमकर एंजॉय करते हैं और बल्लेबाज इसे और भी ज्यादा रोमांचक बनाने का काम करते हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट की काया पलट कर रख दी है.नंबर 1 पर ऐसा खिलाड़ी है जिसने टी20 क्रिकेट को दुनिया भर के सामने एक अलग पहचान देने का काम किया है.
IND vs NZ 3rd T20I: भारत के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए सुंदर का खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा ये सवाल बना हुआ है? बीसीसीआई ने सुंदर के बैकअप के तौर पर जिस खिलाड़ी को चिन्हित किया है, वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की क्षमता रखता है. ये वही खिलाड़ी है, जिसे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली थी.
'यह विकेट 180–190 रन का था', सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने किस पर फोड़ा हार का बम?
भारत ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में 60 गेंदें बाकी रहते न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही 2 विकेट पर 155 रन बनाते हुए 60 गेंदें बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs NZ 4th T20I: टी20 विश्व कप 2026 में भारत की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक विकेटकीपर ही खेल सकता है. संजू सैमसन या फिर ईशान किशन, इन्हीं में से कोई एक खिलाड़ी रहेगा. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले संजू खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में क्या किशन को मौका मिल जाएगा या संजू को कप्तान और कोच गंभीर बैक करेंगे? इसे लेकर अजिंक्य रहाणे ने अपनी राय दी है.
टी20 वर्ल्ड कप विवाद: पाकिस्तान के टूर्नामेंट में खेलने पर सस्पेंस, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के ऐलान के साथ ही माना जा रहा है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए तैयार है, लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और है.
संजू सैमसन की जगह पर लटकी तलवार? टी20 वर्ल्ड कप आते-आते कहीं Playing XI से न कट जाए पत्ता
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में 10 और दूसरे T20I मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स में बड़ा उलटफेर हुआ है। सोमवार को खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। रॉड लेवर एरेना में हुए इस अमेरिकी मुकाबले में पेगुला ने 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मेंस सिंगल्स में दिग्गज नोवाक जोकोविच को बिना मैच खेले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट मिल गया क्योंकि जैकब मेंसिक चोट के कारण हट गए हैं। 32 मिनट में जीता पहला सेट31 साल की जेसिका पेगुला ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पहला सेट महज 32 मिनट में 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी पेगुला ने शानदार शुरुआत की और कीज की सर्विस ब्रेक करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली। मैडिसन कीज पूरे मैच में अपनी सर्विस और फोरहैंड शॉट्स के साथ संघर्ष करती दिखीं। मैच का अंत तब हुआ जब कीज का एक फोरहैंड शॉट नेट पर जा लगा। पेगुला चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंपेगुला और कीज के बीच यह चौथा मुकाबला था। इससे पहले कीज ने पेगुला के खिलाफ पिछले दो मैच जीते थे, लेकिन सोमवार को पेगुला की सर्विस और कम गलतियों जीत दिलाई। यह पेगुला का चौथा ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल होगा। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2024 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना रहा है, जहां उन्हें आर्यना सबालेंका से हार मिली थी। जोकोविच को मिला 'वॉकओवर', मेंसिक हुए बाहर दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पसीना नहीं बहाना पड़ा। उनके चौथे दौर के प्रतिद्वंद्वी जैकब मेंसिक ने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से नाम वापस ले लिया। इस वॉकओवर की मदद से जोकोविच अब सीधे अंतिम-8 में अपनी चुनौती पेश करेंगे पेगुला और मैडिसन कीज पॉडकास्ट चलाती हैंअपने करीबी दोस्त और पॉडकास्ट की सह-मेजबान मैडिसन कीज के खिलाफ खेलते हुए पेगुला ने रोड लेवर एरीना में मैच की शुरुआत से ही हावी रहीं। हालांकि बीच में उनका मोमेंटम थोड़ा डगमगाया, लेकिन वह डटी रहीं और अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाती रहीं। पेगुला ने महज 31 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में वापसी की कोशिश कर रही मैडिसन कीज को शुरुआती गेम में ही 31 साल पेगुला ने ब्रेक कर दिया और बढ़ते दबाव के बीच अपनी बढ़त मजबूती से बनाए रखी।अब पेगुला का अगला मुकाबला अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा या चीन की वांग शिनयू में से किसी एक से होगा।
IND vs NZ 3rd T20I: टी20 में भारतीय टीम के लिए विकेट की उम्मीद अगर किसी गेंदबाज से की जाती है तो वो जसप्रीत बुमराह हैं. जब सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही होती है, तब जसप्रीत आते हैं और टीम को सफलता दिलाते हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह जैसा एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है.
IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. 2023 से शुरू हुआ सीरीज जीतने का कारवां 2026 की पहली सीरीज में भी जारी रहा. भारत ने न्यजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो कोई भी देश नहीं कर पाया है.
भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 340 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बिंद्रा केवल एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उस दौर के रणनीतिकार थे जब क्रिकेट की दुनिया पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा हुआ करता था। उन्होंने न सिर्फ मोहाली को दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट वेन्यू के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि भारत में वर्ल्ड कप लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। 36 साल तक पंजाब क्रिकेट के सर्वेसर्वा रहेबिंद्रा का क्रिकेट प्रशासन में सफर काफी लंबा रहा। वे 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) पर उनकी पकड़ बेमिसाल थी। वे 1978 से 2014 तक, यानी लगातार 36 सालों तक PCA के चीफ रहे। मोहाली का शानदार स्टेडियम उन्हीं की देन है, जिसे बाद में उन्हीं के सम्मान में 'आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम' नाम दिया गया। इसी मैदान पर 2011 वर्ल्ड कप का वह ऐतिहासिक सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 1987 में पहली बार इंग्लैंड से बाहर वर्ल्ड कप लाए1980 के दशक तक वर्ल्ड कप सिर्फ इंग्लैंड में ही होता था। बिंद्रा ने एनकेपी साल्वे और जगमोहन डालमिया के साथ मिलकर इस परंपरा को तोड़ा। इन तीनों की कोशिशों से ही 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुआ। उन्होंने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे एशियाई देशों को एकजुट किया ताकि क्रिकेट का पावर सेंटर एशिया की तरफ शिफ्ट हो सके। क्रिकेट डिप्लोमेसी: जब जनरल जिया को भारत बुलायाबिंद्रा एक कुशल डिप्लोमैट और ब्यूरोक्रेट भी थे। पूर्व भारतीय टीम मैनेजर अमृत माथुर के मुताबिक, 1986 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ था और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सुरक्षा कारणों से यहां खेलने को तैयार नहीं थे, तब बिंद्रा ने ही रास्ता निकाला था। उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक को भारत दौरे पर आने का सुझाव दिया था, ताकि माहौल शांत हो और वर्ल्ड कप का रास्ता साफ हो सके। डालमिया के साथ 'खट्टे-मीठे' रिश्ते और ICC में रसूखबिंद्रा और जगमोहन डालमिया के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहते थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट के हित के लिए वे हमेशा साथ आए। 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में साथ आयोजित कराने में दोनों की बड़ी भूमिका थी। बिंद्रा बाद में ICC में शरद पवार के प्रिंसिपल एडवाइजर भी रहे। डालमिया के निधन पर बिंद्रा ने लिखा था कि आज क्रिकेट जिस मुकाम पर है, वह डालमिया के बिना संभव नहीं होता। बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की कमान संभाली। 2015 में मोहाली स्थित PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम रखा गया। बिंद्रा को 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। उस समय इसे रिलायंस कप कहा गया था। यह पहला मौका था जब क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत में आयोजित हुआ। इससे पहले 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हुए थे। क्रिकेट प्रसारण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अहम माना जाता है। 1994 में उन्होंने दूरदर्शन की एकाधिकार व्यवस्था को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अदालत के फैसले के बाद ESPN और TWI जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भारतीय बाजार में आईं, जिससे क्रिकेट का व्यावसायिक स्वरूप तेजी से बदला। 2014 में क्रिकेट प्रशासन से संन्यास लेने के बाद बिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भी जिम्मेदारी संभाली। शरद पवार के अध्यक्ष रहते वे ICC के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे। हालांकि उनके करियर में विवाद भी रहे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ललित मोदी के समर्थन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO की नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।_____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अभिषेक की भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:इंडिया ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती, 60 बॉल रहते मैच अपने नाम किया; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पूरी खबर
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 भारत ने बेखौफ अंदाज में जीता. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले कातिलाना गेंदबाज की और न्यूजीलैंड को 153 रनों पर रोक दिया, फिर इस टारगेट को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश हुई और भारत ने जीत के साथ 5 महारिकॉर्ड बान दिए.
IND vs NZ 3rd T20I: टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया जिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी, उन्होंने 25 जनवरी 2026 की शाम इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने लगातार तीनों टी20 मैच अपने नाम करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई. इस जीत के दम पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा करिश्मा कर दिखाया है.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे T20I मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों की फिफ्टी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन का टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह भारत के लिए टी-20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 153 रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने 60 गेंद रहते 2 विकेट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। पढ़िए तीसरे टी-20 के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स 1. भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीती भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेला था, जिसके बाद से भारत ने 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के साथ 2 टूर्नामेंट भी जीते हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम लगातार 15 टी-20 सीरीज में अजेय बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में हराया। कीवी टीम भारत में अब तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि उसने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। 2. भारत ने 60 गेंद रहते मैच जीता भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल कर लिया। यह किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर भी बन गया। इससे पहले कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 3. अभिषेक की भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना लिया। इस पारी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे मैच विनर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक ने अपने T20I करियर में नौवीं बार 25 या उससे कम गेंदों में फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। 4. भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 94/2 रन बनाकर T20I इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। यह रिकॉर्ड सिर्फ 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ बने 95/1 से पीछे है। खास बात यह रही कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी बन गया। भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का 2018 में ऑकलैंड में बनाया गया 91/0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 5. भारत की सबसे तेज टी-20 टीम फिफ्टी भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर T20I इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भारत की अब तक की सबसे तेज टीम फिफ्टी है, जिसने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले भारत कई बार 3.5 ओवर में फिफ्टी तक पहुंचा था, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले तीन ओवर में ही मैच पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। अब मोमेंट्स... 1. हार्दिक के डाइविंग कैच से कॉन्वे आउट हर्षित राणा ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिलाया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर डेवोन कॉन्वे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चूक गए। मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपका और कॉन्वे पवेलियन लौट गए। कॉन्वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। खास बात यह रही कि हर्षित राणा ने उन्हें पिछली 5 पारियों में पांचवीं बार आउट किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी हर्षित ने कॉन्वे को तीनों मुकाबलों में पवेलियन भेजा था। 2. बिश्नोई का रनिंग कैच न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही दूसरा विकेट गंवा दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिस पर रचिन रवींद्र ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि डीप स्क्वेयर लेग पर रवि बिश्नोई ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके। 3. बुमराह को पहली बॉल पर विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर असर दिखा दिया। उन्होंने गुड लेंथ पर आउट-स्विंगर डाली, जिस पर टिम साइफर्ट डिफेंस करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। साइफर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए। 4. संजू सैमसन शून्य पर बोल्ड 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर संजू सैमसन पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहा जाता है। संजू टी-20 करियर में सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। 5. ईशान और अभिषेक ने सिक्स से खाता खोला ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने अपना-अपना खाता छक्के से खोला। पहले ओवर में ईशान ने मैट हेनरी की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो सिक्स जड़े। पहले उन्होंने फ्लिक शॉट खेला और अगली ही गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का लगा दिया। ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी सिक्स के साथ खाता खोला। उन्होंने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। 6. अभिषेक की सिक्स से फिफ्टी 5.6 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मशहूर L-शेप सेलिब्रेशन किया, जिसे उन्होंने स्टेडियम में मौजूद फैंस को डेडिकेट किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट थी। अभिषेक ने लाइन में आकर फ्लैट शॉट खेला, जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा दर्शकों के बीच जा गिरा। 7. सूर्या का सुप्ला शॉट 5.3 ओवर में जैकब डफी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना फेमस सुप्ला शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। यह स्लोअर ऑफ-कटर थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर आई। सूर्या ने हल्का सा क्रीज के अंदर शफल किया और लाइन के पार जाते हुए शॉट लगाया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से सीधे दर्शकों के बीच जा गिरी। इस शॉट को देखकर पवेलियन में बैठे कोच गौतम गंभीर भी सिर हिलाते नजर आए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इतनी मुश्किल गेंद पर सूर्या ने इसे इतनी आसानी से सिक्स में बदल दिया। सूर्या ने चौका लगाकर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और चौके के साथ ही भारत को जीत भी दिला दी।
भास्कर अपडेट्स:BCCI के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का 84 साल की उम्र में निधन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। बिंद्रा 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उन्होंने 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की कमान संभाली। 2015 में मोहाली स्थित PCA स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम रखा गया। बिंद्रा को 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। उस समय इसे रिलायंस कप कहा गया था। यह पहला मौका था जब क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड से बाहर भारत में आयोजित हुआ। इससे पहले 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप इंग्लैंड में ही हुए थे। क्रिकेट प्रसारण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अहम माना जाता है। 1994 में उन्होंने दूरदर्शन की एकाधिकार व्यवस्था को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अदालत के फैसले के बाद ESPN और TWI जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भारतीय बाजार में आईं, जिससे क्रिकेट का व्यावसायिक स्वरूप तेजी से बदला। 2014 में क्रिकेट प्रशासन से संन्यास लेने के बाद बिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भी जिम्मेदारी संभाली। शरद पवार के अध्यक्ष रहते वे ICC के प्रिंसिपल एडवाइजर रहे। हालांकि उनके करियर में विवाद भी रहे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ललित मोदी के समर्थन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO की नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, जानें पूरा मामला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के 154 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए बड़े ही शानदार अंदाज में अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है.
IND vs NZ 3rd T20I:भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा नाम की आंधी आई, जिसने न्यूजीलैंड को बर्बाद कर दिया. पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने इस मुकाबले में गर्दा उड़ाया और 14 गेंद पर अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी.
सौरव गांगुली का टूटा सपना, काव्या मारन की टीम ने तीसरी बार जीत ली ट्रॉफी
SA T20 2025-26: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA 20 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप बीच खेला गया. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ गया रोहित का ये महारिकॉर्ड, पहले किसी ने नहीं मचाई इतनी भयंकर तबाही
Abhishek Sharma Records:न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अभिषेक शर्मा ने पहले मुकाबले में भी तबाही मचाई थी और 35 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वो शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, गुवाहाटी में हुए तीसरे T20I में अभिषेक ने पिछले मैच में फेल होने का गुस्सा भी निकाला और कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 68 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने किया न्यूजीलैंड को तबाह, बुमराह का भी दिखा जलवा, भारत का सीरीज पर कब्जा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. पहले भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा और महज 153 रनों पर उन्हें रोक दिया. जवाब में टीम इंडिया ने मुकाबले को 10 ओवर रहते 8 विकेट से मुकबला अपने नाम किया. जीत के हीरो रहे अभिषेक ने सिंगल हैंडली टीम इंडिया को मुकाबला जीताया.
SA20 Final:साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025-26 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हो रहा है. न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से 'रनबाजी' की और धमाकेदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी.
हर्षित राणा ने किया अनोखा कारनामा, 1 नहीं 5 बार इस तूफानी बल्लेबाज को किया चलता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पूरी तरह से पकड़ बना कर रखी है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है.पहले मुकाबले में हर्षित को टीम ने नहीं रखा गया था इसके बावजूद जब उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे टी20 मैच में कॉन्वे को चलता कर दिया.
Hardik Pandya Catch:न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने सनसनीखेज कैच लेकर महफिल लूट ली. उनके इस कैच के कारण हर्षित राणा ने लगातार 5वीं बार कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया. हर्षित ने तीन बार ODI में ये कमाल किया और अब टी20 सीरीज में भी कॉनवे के दुश्मन बने हुए हैं
मुंबई-चेन्नई नहीं बल्कि ये टीम है दुनिया की नंबर 1, जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब
T20 क्रिकेट में दुनिया भर में कई सारी लीग खेली जाती हैं. हर देशों की अपनी खुद की अलग-अलग टी20 लीग खेली जाती है. ज्यादातर लोगों को केवल इंडियन प्रिमियर लीग के बारे में जानकारी है. बता दें कि दुनिया भर के देश हर साल लीग का आयोजन करवाते हैं. जैसे SA t20 लीग, बिग बैश लीग, सीपीएल लीग. आज हम आपको बताएंगे टी20 लीग में दुनिया की एक ऐसी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का कारनामा किया है.
T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 से आधिकारिक तौर से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है. BCB के निदेशक अब्दुर रज्जाक ने कहा है कि बांग्लादेश भारत में आयोजित होने वाले मेगा इवेंट में भाग लेना चाहता था, लेकिन सरकार ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया. उन्होंने साफ किया कि क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के आदेश पर टी20 वर्ल्ड कप से दूरी बनाने का बड़ा फैसला किया.
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत को मिला बड़ा सम्मान, पद्म श्री से नवाजा गया
दो बार आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा और महिला वनडे विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेल जगत में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच में 8 बार की चैंपियन कर्नाटक को 217 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ मध्यप्रदेश की टीम 22 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि कर्नाटक (21 अंक) नंबर-1 से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। रविवार को बेंगलुरु में 362 रन का टारगेट चेज कर रही कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर्स सारांश जैन और सागर सोलंकी ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। दोनों ने कर्नाटक की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ओपनर केवी अनीश ने 142 गेंदों में 57 रन बनाकर थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। अनंतपुर में खेले गए मैच में शेख रशीद के शानदार शतक की बदौलत आंध्र ने 259 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। करुण नायर की गैरमौजूदगी पड़ी भारीचोटिल करुण नायर की अनुपस्थिति ने भी आठ बार की चैंपियन कर्नाटक की मुश्किलें बढ़ा दीं। बाएं हाथ की उंगलियों के बीच कट लगने के कारण नायर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में निकिन जोस को उतारा गया। जोस ने 101 गेंदों में 26 रन बनाए और श्रेयस गोपाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट गिरते ही कर्नाटक की पारी बिखर गई। मध्यप्रदेश ने 229 पर पारी घोषित कीमैच के आखिरी दिन मध्य प्रदेश ने 204/6 से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी 229/8 पर घोषित की। उसकी ओर से हिमांशु मंत्री ने 96 रन का योगदान दिया। टीम ने पहली पारी में वेंकटेश अय्यर (87 रन) की फिफ्टी के सहारे 323 रन बनाए थे। मैच में कर्नाटक की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह मध्यप्रदेश को पहली पारी में 132 रन की बढ़त मिली। इस पारी में सारांश जैन ने 4 विकेट झटके थे। महाराष्ट्र टॉप पर आया, कर्नाटक के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबलामहाराष्ट्र ने गोवा को आठ विकेट से हराकर 24 अंकों के साथ ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब कर्नाटक को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 29 जनवरी से मुल्लानपुर में शुरू होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को हराना जरूरी होगा। सौराष्ट्र (19 अंक) भी अभी रेस में बना हुआ है। ग्रुप-ए में आंध्र, झारखंड और तमिलनाडू जीतेरणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-A में आंध्र ने डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ को 8 विकेट से हराया। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। आंध्र ने आज अपनी दूसरी पारी में 93/1 से आगे बढ़ाते हुए 56.1 ओवर में 259/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शेख रशीद 144 गेंदों में 132 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रिकी भुई ने भी 92 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी हुई, जिसने विदर्भ की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं। लखनऊ में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को पारी और 301 रन से करारी शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई। झारखंड से सौरभ शेखर ने 5/16 की शानदार गेंदबाजी की, जबकि जतिन पांडे और साहिल राज ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर में तमिलनाडू ने ओडिशा को 207 रन से हराया। -----------------------------------------------
BBL 15 Final: सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए फाइनल में फिन एलन ने 22 गेंदों पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 163.64 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने शुरुआत से ही अटैकिंग मोड अपनाया और सिक्सर्स को मैच से बाहर कर दिया.
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से 15वें सीजन का खिताबी मुकाबला हराया। स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रन बनाए, वहीं तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने 3 विकेट लिए। सिडनी की खराब शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी ने दूसरे ओवर में डेनियल ह्यूजेस का विकेट गंवा दिया, वे 7 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ, विकेटकीपर जोश फिलिपी और कप्तान मोइजेज हेनरिक्स 24-24 रन बनाकर आउट हुए। तीनों के आउट होते ही सिक्सर्स टीम बिखर गई। लाचलान शॉ 14 और जोएल डैविस 19 रन ही बना सके। इनके अलावा बाकी कोई बैटर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। टीम 132 रन पर सिमट गई। पर्थ के लिए जाय रिचर्डसन और डेविड पैन ने 3-3 विकेट लिए। माहली बियर्डमैन को 2 विकेट मिले। आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रन आउट भी हुआ। मार्श-एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई 133 रन के टारगेट के सामने मिचेल मार्श और फिन एलन ने पर्थ को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 8 ओवर में 80 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। एलन 36 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने कैच कराया। नंबर-3 पर उतरे आरोन हार्डी भी 5 रन ही बना सके। उन्हें शॉन एबट ने कॉट बिहाइंड कराया। मार्श भी फिर 44 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान एश्टन टर्नर 2 रन ही बना पाए। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने फिर कूपर कोनोली के साथ मिलकर 18वें ओवर में पर्थ को जीत दिला दी। कोनोली 4 और इंग्लिस 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सिडनी से एबट 2 विकेट लिए, जैक एडवर्ड्स को 1 विकेट मिला। बेन ड्वारशस और जोएल डैविस कोई विकेट नहीं ले सके। सबसे ज्यादा टाइटल पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम बिग बैश लीग 2011 से खेली जा रही है। सिक्सर्स ने तब पर्थ को ही फाइनल हराकर पहला टाइटल जीता था। पर्थ 2012 में भी रनर-अप ही रही। टीम ने फिर लगातार 2 सीजन के टाइटल जीते और अपना सूखा खत्म किया। स्कॉर्चर्स फिर 2016, 2021 और 2022 में भी चैंपियन बनी। अब 2025-26 सीजन का टाइटल जीतकर टीम सबसे ज्यादा छठी बार चैंपियन बन गई। पर्थ ने शुरुआती 2 सीजन के बाद 2020 में भी सिक्सर्स के खिलाफ ही एक और फाइनल गंवाया था। स्कॉर्चर्स ने चौथी बार सिक्सर्स को फाइनल हराकर टाइटल जीता, इससे पहले टीम ने सिडनी को 2014, 2016 और 2021 में भी खिताबी मुकाबला हराया था। सिक्सर्स ने भी अपने 3 में से 2 टाइटल पर्थ को हराकर ही जीते। इनके अलावा सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकैन्स ने भी 1-1 टाइटल जीता है। वहीं ब्रिसबेन हीट 2 बार चैंपियन बनी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 23 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापिस ले लिया था.उनकी जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. बता दें कि ये पहला मौका है जब बांग्लादेश टी20 विश्व कप नहीं खेलेगा.बांग्लादेश की टीम ने बीते कुछ सालों में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसमें सबसे ज्यादा अहम योगदान इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया है.
IND vs NZ 3rd T20I: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज की कुर्बानी देकर संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना है. उन्हें लगातार सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौके भी दिए जा रहे हैं, लेकिन संजू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक निराश किया है.
Abdul Qadir Son:पाकिस्तान के पूर्व महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे पर संगीन आरोप लगा है. एक घरेलू नौकरानी ने सुलेमान कादिर पर अपने फार्महाउस में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नौकरानी द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक सुलेमान को हिरासत में ले लिया है.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलैमान कादिर पर रेप का आरोप लगा है। यह आरोप उनके घर पर काम करने वाली हाउस मेड ने लगाया है। पुलिस के अनुसार, हाउस मेड ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह सुलैमान कादिर के घर में काम करती थी और आरोपी ने उसे जबरन अपने फार्महाउस ले जाकर उसके साथ रेप किया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सुलैमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मेड को मेडिकल जांच के लिए भेजाएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यौन उत्पीड़न की पुष्टि की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कानून के तहत आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कौन है सुलैमान कादिर41 साल के सुलैमान कादिर ने 2005 से 2013 के बीच 26 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। वह अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक हैं। वे अब लाहौर में कादिर क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट, 104 वनडे खेलेअब्दुल कादिर पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई पहचान दिलाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। उनका निधन सितंबर 2019 में हुआ था।
Narendra Modi Stadium T20I Stats:ये वही मैदान है, जहां टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल होने के पूरे चांस हैं. इसलिए हम आपके लिए इस मैदान की पिच रिपोर्ट से लेकर टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े और यहां जीत दर्ज करने का फॉर्मूला भी बता रहे हैं.
वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बांग्लादेश को भी ब्लंडर के लिए लताड़ा
1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर मदन लाल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को खरी-खोटी सुनाई है. मदन लाल ने बांग्लादेश को भी ब्लंडर के लिए जमकर लताड़ा है. मदन लाल ने 2026 T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फैसले का खुले तौर पर समर्थन किया है. मदन लाल ने इस फैसले को सही और समय पर लिया गया बताया है.
IPL 2026 से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, 14.2 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, टूर्नामेंट खेलने पर सस्पेंस
IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को बड़ा झटका लगा है. 14.2 करोड़ी खिलाड़ी प्रशांत वीर को चोट लग गई है. CSK ने IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में इस युवा अनकैप्ड खिलाड़ी पर बड़ी रकम खर्च की थी, पांच बार की चैंपियन टीम ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था.
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां तेज हैं. खिताब जीतने का सपना देख रही पाकिस्तान टीम ने अपनी टीम में उन तीन मैच विनर्स को वापस बुलाया है, जिन्हें एशिया कप 2025 में ड्रॉप कर दिया गया था.
उम्र बन रही करियर में रोड़ा! आखिरी बार T20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं ये 3 प्लेयर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अभी कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की धरती पर ICC के इस ग्लोबल इवेंट का आगाज होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. तीन दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संभवत: इस बार अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.
Pakistan Cricket Team Squad: पाकिस्तान ने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है.टीम में बाबर आजम को भी जगह मिली है, जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार शामिल नहीं हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित:सलमान आगा कप्तान, 6 खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें PCB हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और पुरुष चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20 कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन मौजूद रहे। सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। जबकि बाबर आजम, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर्स को भी चुना गया है। पाकिस्तानी टीम पहला मैच 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। 6 खिलाड़ियों को पहली बार वर्ल्ड कप का मौकाइस टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक शामिल हैं। अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और उस्मान खान 2021 के बाद से एक या उससे अधिक T20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप की तैयारी करेगी PAKवर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। यह सीरीज गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में 29 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को खेली जाएगी। टीम का तैयारी कैंप आज से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। इसके बाद सुपर-8 और नॉकआउट स्टेज खेले जाएंगे। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत के साथ रखा गया है। पाकिस्तान का स्क्वॉड सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारीक। ---------------------------------- पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप छोड़ा तो PSL की NOC छिनेगी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ICC बोर्ड पाकिस्तान को पूरी तरह अलग-थलग करने की तैयारी में है। पढ़ें पूरी खबर
T20 World Cup: बांग्लादेश के बाहर हटने के बाद पाकिस्तान ने भी दी हटने की चेतावनी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला देश की सरकार करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के समक्ष रखा जाएगा।
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड टी20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार है, बावजूद इसके अभी तक इस टीम ने एक भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. हालांकि मौजूदा कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ट्रॉफी उठाने का दमखम रखती है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी.
Most sixes as captain in T20Is: इन दिनों भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की धूम है. अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों भारत ने जीते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दोनों ही मैचों में रन बनाए हैं और अब तीसरे मुकाबले में अगर उन्होंने 4 छक्के लगा दिए तो कप्तानों की एक खास लिस्ट का हिस्सा बन सकते है.
नोवाक जोकोविच ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले टेनिस इतिहास में बने पहले पुरुष खिलाड़ी
38 वर्षीय जोकोविक इस बार अपने करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के इरादे से मेलबर्न पहुंचे हैं। अगर वह इसमें सफल रहते हैं तो वह पुरुष टेनिस में सर्वकालिक सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में बांग्लादेश को काफी सपोर्ट किया था और भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलने के उसके फैसले को सही ठहराया था. सिर्फ इतना ही नहीं पाकिस्तान ने खुद भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी धमकियां दी थी, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उससे नाराज है.
डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 बेला रूस की आर्यना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। रविवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में खेले गए चौथे राउंड के मुकाबले में उन्होंने कनाडा की 19साल की खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको को 6-1, 7-6(1) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सबालेंका ने लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मैच के दौरान सबालेंका ने अपना दबदबा दिखाते हुए लगातार 22वां टाईब्रेकर जीतने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।31 मिनट में जीता पहला सेट,दूसरे में मिली टक्कर मैच की शुरुआत में सबालेंका पूरी तरह से हावी नजर आईं। उन्होंने महज 31 मिनट में पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। हालांकि, दूसरे सेट में 17वीं सीड म्बोको ने जबरदस्त वापसी की। एक समय सबालेंका 4-1 से आगे चल रही थीं, लेकिन म्बोको ने उनकी सर्विस ब्रेक कर स्कोर बराबर कर दिया और गेम सेट टाईब्रेकर में पहुंचा, जहां सबालेंका ने म्बोको को कोई मौका नहीं दिया और 7-1 से टाईब्रेकर जीतकर मैच अपने नाम किया। टाईब्रेकर में लगातार 22वीं जीत आर्यना सबालेंका टेनिस सर्किट में 'टाईब्रेकर स्पेशलिस्ट' बनकर उभरी हैं। पिछले मैच में अनास्तासिया पोटापोवा को दो टाईब्रेकर में हराने के बाद, आज की जीत के साथ उन्होंने लगातार 22 टाईब्रेकर जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें से 19 टाईब्रेकर उन्होंने पिछले साल जीते थे। 19 साल की म्बोको की तारीफ कीसबालेंका बोलीं ने 19 साल की म्बोका की तारीफ की। उन्होंने कहा,'इतनी कम उम्र में म्बोको कितनी शानदार खिलाड़ी हैं। टूर पर इन बच्चों को उभरते हुए देखना अविश्वसनीय है। उन्होंने आज मुझे कड़ी टक्कर दी। मैं इस जीत और क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं।'म्बोको का यह पहला ग्रैंड स्लैम मेन ड्रा डेब्यू था और पहली बार वे सेंटर कोर्ट पर खेल रही थीं। हारकर भी म्बोको ने जीता दिल, बचाए 3 मैच पॉइंट्सकनाडा की युवा सनसनी विक्टोरिया म्बोको ने हार के बावजूद प्रभावित किया। दूसरे सेट में जब वे 4-5 से पीछे थीं और सबालेंका जीत के करीब थीं, तब म्बोको ने तीन मैच पॉइंट्स बचाए। उन्होंने अपनी पावरफुल सर्विस और बेसलाइन शॉट्स से वर्ल्ड नंबर-1 को काफी परेशान किया। मैच खत्म होने के बाद दर्शकों ने खड़े होकर इस युवा खिलाड़ी का अभिवादन किया। अगला मुकाबला इवा जोविक से होगा क्वार्टर फाइनल मेंअब सबालेंका का सामना इवा जोविक से होगा। जोविक ने अपने मुकाबले में यूलिया पुतिनत्सेवा को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई है। सबालेंका जिस फॉर्म में हैं,उन्हें टूर्नामेंट जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
IND vs NZ 3rd T20I: भारतीय टी20 टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 में वो रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं.
गुवाहाटी में न्यूजीलैंड को पटक भारत आज जीतेगा सीरीज! तीसरे T20I में ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे मैच विनर
IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया आज गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए तैयार है. पांच मैचों की मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. अगर भारत गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीत लेता है, तो वह इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.
U19 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा, जिसकी तैयारी पूरी है. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला तय है, लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर एक भिड़ंत होने जा रही है. यह मुकाबला अंडर 19 विश्व कप 2026 के सुपर सिक्स के तहत होगा.
साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला आज न्यूलैंड्स के मैदान पर प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अब तक हर सीजन में फाइनल में जगह बनाई है और टीम लगातार दो बार खिताब जीत चुकी है। वहीं, प्रिटोरिया कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और रविवार को अपने पहले खिताब के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि स्थानीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। SA20 लीग की इनामी राशि आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्राइज मनी मानी जाती है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, पहले क्वालीफायर में प्रिटोरिया ने सनराइजर्स को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सनराइजर्स ने दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 पारियों में 372 रन बनाए हैं। वहीं, प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए शेरफेन रदरफोर्ड सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 9 पारियों में 317 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज SA20 2026 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के एनरिक नॉर्टिया 17 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। सनराइजर्स के पास खिताबी हैट्रिक का मौका कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स की अगुवाई में सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। टीम के पास खिताब बचाने के साथ-साथ ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने का सुनहरा मौका है। फाइनल से पहले स्टब्स ने कहा,'फाइनल हमेशा रोमांचक होता है। हम अपनी पुरानी रणनीति पर कायम रहेंगे और परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे। हमारी कोशिश विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखने की होगी।' केशव महाराज के पास हिसाब बराबर करने का मौका प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज के लिए यह मुकाबला निजी तौर पर भी बेहद खास है। SA20 के दूसरे सीजन के फाइनल में, जब वे डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान थे, तब उन्हें इसी सनराइजर्स टीम से हार का सामना करना पड़ा था। महाराज ने कहा,'सनराइजर्स ने चार बार फाइनल खेला है, हमें उनके अनुभव और ऊर्जा का मुकाबला करना होगा। डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों के आने से हमारी टीम अब काफी संतुलित नजर आ रही है।' विजेता टीम को मिलेंगे 32.5 करोड़ रुपये SA20 लीग की विजेता टीम को 32.5 मिलियन रैंड (लगभग ₹32.5 करोड़) की इनामी राशि मिलेगी। यह आईपीएल के बाद दुनिया की किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में दी जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी प्राइज मनी है। इसके अलावा, बाकी टीमों के बीच कुल 70 मिलियन रैंड (करीब ₹70 करोड़) की राशि बांटी जाएगी। प्रिटोरिया कैपिटल्स स्क्वॉड आंद्रे रसेल, केशव महाराज (कप्तान), लिजाद विलियम्स, रॉस्टन चेस, तयमल मिल्स, विहान लुब्बे, शाई होप (विकेटकीपर), लुंगी एनगिडी, सिबनेलो मखान्या, कीथ डडगिन, जुनैद दाऊद, शेरफेन रदरफोर्ड, गिडियन पीटर्स, कोडी युसूफ, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), विल स्मीड, ब्राइस पार्सन्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कोनोर एस्टरहुइज़ेन, मीका-ईल प्रिंस। सनराइजर्स ईस्टर्न केप स्क्वॉड एडम मिल्ने, लुईस ग्रेगरी, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वुड, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रुगर, एनरिक नॉर्खिया, सेनुरन मुथुसामी, क्रिस ग्रीन, लुथो सिपामाला, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, थरिंदु रतनायके, मिशेल वान बुरेन, बेयर्स स्वानपोएल, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान, विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, अल्लाह ग़ज़नफ़र, जे.पी. किंग, क्रिस्टोफ़र किंग। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं सीरीज जीत सकता है भारत: तीसरा टी-20 आज, पिछले दोनों मुकाबलों में 400+ रन बने; अक्षर की वापसी संभव भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने, वहीं 3 पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पूरी खबर
T20 World Cup 2026: चोट ने ऐन वक्त पर तोड़ दिया सपना, वर्ल्ड कप से बाहर हो गए ये 4 स्टार खिलाड़ी
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है. तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले चार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. चोट की वजह से उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है.
U19 World Cup 2026: पहली जीत दर्ज करने में लग गए 5 साल, इस अनजान टीम ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
U19 World Cup 2026: अंडर 19 विश्व कप किसी भी देश को उनके फ्यूचर स्टार तलाशकर देता है. इस टूर्नामेंट को बेहद अहम माना जाता है. इन दिनों जिम्बाब्वे और नामीबिया की यह वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसमें जापान क्रिकेट टीम के लिए 25 जनवरी 2025 का दिन बेहद खास रहा है. आइए जानते हैं कैसे...
गुवाहाटी में बारिश मचाएगी कहर या बल्लेबाज करेंगे रनों का विस्फोट? सामने आया मौसम का बड़ा अपडेट
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. अगर भारत गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीत लेता है, तो वह इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.
ENG vs SL: Joe Root ने वनडे में बना डाला प्रचंड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज बने
Joe Root Created History: इंग्लैंड के लिए 188 वनडे खेल चुके जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनके नाम 188 वनडे मैचों में 7466 रन दर्ज हैं, जिसमें 19 शतक और 45 फिफ्टी हैं. आइए जानते हैं कि इस फॉर्मेट में रूट ने कौन सा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खत्म करेगा A+ कैटेगरी, क्या विराट-रोहित की वजह से होगा ये बड़ा बदलाव?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले कुछ दिनों में नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्ट जारी करेगा. ऐसे में बोर्ड एक बड़ा बदलाव कर सकता है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया के मुताबिक बोर्ड टीम इंडिया के एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को बेहतर बनाने जा रहा है. देवजीत सैकिया का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी कैटेगरी को सस्पेंड कर सकता है.
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ईशान किशन ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाकर रख दिया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरा मैच जीतकर टीम न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। पिछले दोनों मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बने, वहीं 3 पारियों में स्कोर 200 रन को पार कर गया। गुवाहाटी में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हेड टु हेड में आगे भारत न्यूजीलैंड और भारत के बीच 27 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले टाई भी रहे। भारत में दोनों ने 13 टी-20 खेले। 9 में होम टीम और महज 4 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 सीरीज खेली गई। 2012 में न्यूजीलैंड इकलौता टी-20 जीता था। वहीं 2 प्लस मैचों की तीनों सीरीज में भारत ने बाजी मारी। न्यूजीलैंड ने 6 साल पहले भारत को आखिरी सीरीज हराई थी, तब होमग्राउंड पर टीम को 2-1 से जीत मिली थी। तब से भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार 4 सीरीज हरा दी। आज मुकाबला जीतकर टीम इंडिया कीवी टीम को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज हरा देगी। अक्षर को मौका मिल सकता है टीम इंडिया तीसरे मुकाबले अक्षर पटेल को मौका दे सकती है। वे इंजरी के कारण दूसरे टी-20 से बाहर हो गए थे। उनके साथ जसप्रीत बुमराह को भी मुकाबले से आराम दिया गया था। दोनों आज वापसी कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह को आज बेंच पर बैठाया जा सकता है। फॉर्म में लौटे कप्तान सूर्यकुमार भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में 82 रन बनाकर अपना फॉर्म साबित कर दिया। उन्होंने 23 पारियों बाद टी-20 में फिफ्टी लगाई थी। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन सीरीज में 1-1 फिफ्टी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट निकाल लिए हैं। फिलिप्स न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए हैं, उन्होंने पहले टी-20 में 78 रन बनाए थे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जैकब डफी 3 विकेट ले चुके हैं। टीम आज जैकरी फॉल्क्स की जगह काइल जैमिसन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। फॉल्क्स पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे। हाई स्कोरिंग है गुवाहाटी की पिच बरसापारा स्टेडियम में अब तक 4 टी-20 खेले गए। 2 में चेज करने वाली और 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। यहां एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। 6 में से 4 पारियों में यहां स्कोर 220 से ज्यादा का रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम तो 2023 में भारत के खिलाफ 223 रन भी चेज कर चुकी है। यहां का बेस्ट स्कोर 237 रन है, जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहीं गुवाहाटी में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ सीरीज हुई बराबर, रूट की धमाकेदार पारी आ गई काम
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने वापसी करते हुए मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की ओर से दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने 75 रनों की शानदार पारी खेल मैच को इंग्लैंड के फेवर में रखा.
Bangladesh T20 World Cup Controversy:3 जनवरी, 2026 को क्रिकेट जगत में मुस्तफिजुर रहमान के नाम की एक चिंगारी निकली, जिसने कुछ दिन बाद बांग्लादेश क्रिकेट को अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को मजबूर कर दिया. इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि ये फैसला बदले की आग में लिया गया. हालांकि, BCB ये भूल गया कि बौखलाहट में लिया गया ये निर्णय, उनके फ्यूचर को बर्बाद कर सकता है.
WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विमेंस प्रिमियर लीग का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है.दिल्ली कैपटिल्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह महज 109 रनों योग पर ढेर हो गई. जवाब में दिल्ली ने मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर आरीसबी को टूर्नामेंट में सबसे बड़ा झटका दिया.
200+ रन चेज करने में इस खतरनाक टीम का कोई जवाब नहीं, किस नंबर पर है टीम इंडिया?
लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलना स्कोरबोर्ड पर लंबे-लंबे लक्ष्य लगाना आजकल बेहद आम लगने लगा है. अब खिलाड़ियों का माइंडसेट ट20 क्रिकेट को लेकर पूरी तरह से बदल गया है.बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ी मानो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आते हैं.टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर काबिज है. पर क्या आपको पता है टीम इंडिया किस नंबर पर है?
इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरा वनडे 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। कोलंबो में शनिवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम ने 219 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने 46.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने बैटिंग चुनी। कमिल मिशारा 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद पाथुम निसांका 26, धनंजय डी सिल्वा 40, विकेटकीपर कुसल मेंडिस 26, कप्तान चरिथ असलंका 45, जनिथ लियानागे 12, पवन रत्नायके 29 और दुनिथ वेल्लालागे 20 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका 49.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन, आदिल रशीद और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए। लियम डॉसन, विल जैक्स और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। सैम करन और जैकब बेथेल कोई विकेट नहीं ले सके। जो रूट ने फिफ्टी लगाई 220 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने छठे ओवर में नए ओपनर रेहान अहमद का विकेट गंवा दिया। वे 13 रन ही बना सके। बेन डकेट ने फिर जो रूट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली, लेकिन वे 39 रन बनाकर ही आउट हो गए। जैकब बेथेल भी 6 रन ही बना सके। रूट ने फिर फिफ्टी लगाई और कप्तान हैरी ब्रूक के साथ टीम को 178 तक पहुंचा दिया। रूट 75 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक 42 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 189 पर 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर जोस बटलर ने फिर 33 रन बनाकर विल जैक्स के साथ टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा और जेफरी वांडरसे ने 2-2 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो को 1 विकेट मिला। प्रमोद मदुषन, दुनिथ वेल्लालागे, चरिथ असलंका और पवन रत्नायके कोई विकेट नहीं ले सके। 27 जनवरी को सीरीज डिसाइडर इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका ने पहला मुकाबला 19 रन से जीता था। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 27 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होगी।
डब्ल्यूपीएल : कैपिटल्स का कहर वडोदरा में आरसीबी 109 पर ढेर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 15वें मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 110 रन का टारगेट दिया है
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया जीत की पटरी पर सवार है. शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. इससे पहले आयुष म्हात्रे की टीम ने अमेरिका और बांग्लादेश को रौंदा था. भारत ने सुपर सिक्स ग्रुप 2 में जगह बनाई है, जहां उसका 27 जनवरी को जिम्बाब्वे से सामना होगा। इसके बाद टीम इंडिया 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच खेलेगी.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन लुटाने वाले गेंदबाज, ये दिग्गज गेंदबाज है नंबर 1
इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से रौंदा है. भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए.बहरहाल, आज हम यहां चर्चा करने वाले हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से भी ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों के बारे में.
T20 World Cup 2026:टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को ग्रुप-सी में जगह मिली है. हालांकि, अब पाकिस्तान नया बखेड़ा करने में लगा है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ये भी हिंट दिया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भी बाहर हो सकता है.
U19 World Cup 2026:न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी कप्तान आयुष म्हात्रे ने की. पहली गेंद से ही उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाया और महज 24 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. इसके साथ ही आयुष म्हात्रे ने ऐसा कारनामा किया, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे.
बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। दुबई में हुई बैठक के दौरान ICC के चेयरमैन जय शाह ने यह फैसला लिया। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। गुरुवार को ICC से दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ICC ने यह कदम उठाया। भारत में मैच कराने के ICC के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी (DRC) में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। इस पूरे विवाद की शुरुआत बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद हुई। इसके बाद BCB ने भारत में खेलना असुरक्षित बताते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं- BCB बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ ढाका में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है। बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार क्यों किया, जानिए 2 बड़ी वजह 1. बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करवा दिया। BCB ने इसका विरोध किया। 2. मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने को बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दा बना दिया। फिर यूनुस सरकार ने अपने देश में IPL प्रसारण पर बैन लगा दिया। इसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने की मांग की, जिसे ICC ने ठुकरा दिया। पाकिस्तान ने समर्थन किया था, लेकिन बहिष्कार नहीं एक दिन पहले बांग्लादेश को उम्मीद थी कि PCB उसके समर्थन में टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। पाकिस्तानी बोर्ड (PCB) ने ICC बोर्ड मीटिंग में सपोर्ट भी किया, लेकिन टूर्नामेंट से हटने की बात नहीं कही। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप खेलने के फैसले पर फिर विचार कर सकता है। स्कॉटलैंड को ही मौका क्यों मिला?स्कॉटलैंड की ICC टी-20 टीम रैंकिंग 14 है, टीम पिछले वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में तीसरे नंबर पर रही थी। उनके इंग्लैंड के बराबर ही पॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण इंग्लैंड को अगले राउंड में मौका मिला। टीम 2022 में भी ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहकर अगले राउंड में एंट्री नहीं कर सकी थी। 2021 के वर्ल्ड कप में टीम ने बांग्लादेश को ही हराया था। पिछले टूर्नामेंट में प्रदर्शन के कारण ही स्कॉटलैंड को अब मौका मिला। स्कॉटलैंड ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ रहेगी। टीम अपने शुरुआती 3 मैच कोलकाता और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेलेगी। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को ही सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 करोड़ में खरीदा था 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। ----------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। पढ़ें पूरी खबर...
रणजी ट्रॉफी में छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने पिछली रनर-अप केरल को पारी और 92 रन से हरा दिया। बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। छत्तीसगढ़ भी दिल्ली को हराने के करीब है। ग्रुप-ए: झारखंड तीसरी जीत के करीब झारखंड तीसरे दिन ही उत्तर प्रदेश को हराने के बेहद करीब पहुंच गई है। पहले पारी में 561 रन बनाने के बाद टीम ने यूपी को 176 रन पर समेट दिया। फिर दूसरी पारी में 69 रन पर उनके 7 विकेट भी गिरा दिए। झारखंड 2 मैच पहले से जीत चुकी है। विदर्भ के खिलाफ जीत के लिए आंध्र प्रदेश को 259 रन का टारगेट मिला। टीम ने 1 विकेट खोकर 93 रन भी बना लिए। केएस भरत 27 और शैख रशीद 50 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम को आखिरी दिन 166 रन चाहिए। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर है, जीतने वाली टीम नंबर-1 पर आ जाएगी। ग्रुप-बी: कर्नाटक को हरा सकता है मध्य प्रदेश अलुर में मध्य प्रदेश ने 323 रन बनाने के बाद कर्नाटक को 191 रन पर ऑलआउट भी कर दिया। एमपी ने फिर अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए। हिमांशु मंत्री 89 और आर्यन पांडे 13 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम 326 रन से आगे है। महाराष्ट्र ने गोवा के खिलाफ 209 रन के सामने 350 रन बना दिए। गोवा ने फिर अपनी दूसरी पारी में 210 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। दर्शन मिसल 52 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। गोवा अब 69 रन से आगे है। ग्रुप-बी में चंडीगढ़ ने पिछले सीजन की रनर-अप केरल को पारी और 92 रन से हरा दिया। केरल दोनों ही पारियों में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। सौराष्ट्र ने भी पंजाब को 194 रन से हरा दिया। पॉइंट्स टेबल में कर्नाटक पहले और सौराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। ग्रुप-सी: जीत के करीब पहुंचा बंगाल ग्रुप की टॉप-2 टीमें बंगाल और सर्विसेज कल्याणी में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। पहले बैटिंग करते हुए बंगाल ने 519 रन बना दिए। सर्विसेज पहली पारी में 186 पर सिमट गया। टीम ने दूसरी पारी में भी 231 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद शमी को 5 विकेट मिले। हरियाणा के खिलाफ असम ने 147 रन की बढ़त बना ली है। पहली पारी में हरियाणा ने 236 और असम ने 247 रन बना लिए। असम के 3 विकेट बाकी है, पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने के लिए हरियाणा को जीत चाहिए। टीम फिलहाल 18 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। ग्रुप-डी: मुंबई एक और जीत के करीब हैदराबाद में मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाने के बाद होम टीम को 267 रन पर समेट दिया। हैदराबाद ने दूसरी पारी में भी 166 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। मुंबई अब भी 127 रन से आगे है। टीम 3 जीत से 24 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। पुड्डुचेरी में होम टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 150 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। अब्दुल समद 40 और आबिद मुश्ताक 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पहली पारी में बढ़त लेकर जम्मू-कश्मीर नॉकआउट राउंड में एंट्री के करीब पहुंच सकती है। छत्तीसगढ़ की टीम दिल्ली को हराने के करीब पहुंच गई है। बेंगलुरु में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली 216 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ ने 505 रन बना दिए। अब दूसरी पारी में दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं, टीम अब भी 131 रन से पीछे है।
T20 World Cup 2026:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नया बम फोड़ा है. शनिवार को उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया. नकवी ने कहा कि वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने से पाकिस्तान खुश नहीं है और आईसीसी के इस फैसले से सहमति नहीं रखता. मोहसिन नकवी ने ये भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं, इसका फैसला जल्द मुल्क के पीएम शहबाज शरीफ लेंगे.
अभिषेक के नाम दर्ज हुआ T20 क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड, 10वीं बार उनके करियर में हुआ ऐसा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला बड़े ही शानदार अंदाज में अपने नाम किया. बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरे सबसे तेज लक्ष्य को चेज कर मैच अपने नाम किया.अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके और इसी के साथ उन्होंने अपने नाम पर एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. चलिए जानते हैं डिटेल में...
पाकिस्तान भी टी-20 वर्ल्ड कप से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया है। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी। मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया- बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार हुआ। ICC की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाने की धमकी दी जाती है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है, उन्हें वर्ल्ड कप में एंट्री मिलना ही चाहिए। टीम ने अपने प्रदर्शन के दम पर क्वालिफाई किया, इसलिए उनके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं। नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। ICC के आखिरी फैसले के बाद ही हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे।' सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। ICC ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए ICC ने उन्हें यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन कियाPCB ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए पहले भी कहा था कि BCB के साथ नाइंसाफी हो रही है। उनके मैच शिफ्ट कराए जाने चाहिए। अगर बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटाया गया तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से हट सकता है। ऐसे में मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी सरकार से बात की। अब PCB सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ 16 दिसंबर के IPL ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई। भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि KKR को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिर KKR से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को ICC ने खारिज कर दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की बात कह दी। ------------------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। पढ़ें पूरी खबर...
धोनी-रैना भी रह गए पीछे, डेथ ओवर्स में भारत का असली किंग कौन?नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मैचों को अपने नाम किया है. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया है. खासकर ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से गजब का जौहर दिखाते हुए शानदार पारियां खेली. पर क्या आप जानते हैं डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने ठोके हैं?
T20 World Cup 2026:आईसीसी ने आधिकारिक तौर से बता दिया है कि आगामी विश्व कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा नहीं लेगी और अब उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में रखा गया है, जहां उनका सामना इटली, नेपाल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से होगा. इस बड़े बदलाव के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है.
क्या है ईशान किशन का निकनेम? मैच के बाद टीम इंडिया के खास खिलाड़ी का जबरदस्त खुलासा
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए 209 रनों का लक्ष्य महज 15.2 गेंदों में चेज कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जीत के हीरो रहे तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव.इसी बीच किशन के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने उनके निकनेम का खुलासा किया है. क्या आपको पता है किशन का निकनेम क्या है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं...
हो गया कन्फर्म... T20 World Cup में बांग्लादेश की जगह इस टीम की एंट्री, इंग्लैंड की नींद क्यों उड़ी?
Scotland Entry in T20 World Cup 2026:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शनिवार (24 जनवरी) को आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को ग्रुप-सी में जगह मिली है, जहां उनका सामना इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही मैचों में की टी20 सीरीज में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकटों से जबरदस्त जीत हासिल की. शुरुआती 2 विकेट खोने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने कीवी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए गजब की पारियां खेली.इसी के साथ किशन ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कराने का काम किया.
अगर रोहित इतना खेला तो सिर्फ छक्के से 6000 रन बनाएगा ये स्टार खिलाड़ी, दिग्गज की भविष्यवाणी से सनसनी
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. नागपुर के स्टेडियम में अभिषेक ने चौके से ज्यादा छक्के जड़े थे और उसी से प्रेरित होकर हरभजन सिंह ने लाइव टीवी पर बड़ा ऐलान कर दिया.
All Time Asia Best T20I Playing XI: ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. वह अपने दौर के घातक गेंदबाज रहे, जिन्होंने सालों तक कंगारू टीम के पेस अटैक को लीड किया. इस दिग्गज ने 2025 में एशिया की बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी थी, जो टी20 विश्व कप 2025 से ठीक पहले वायरल हो गई थी. उनकी इस प्लेइंग इलेवन में शामिल कुछ खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2026 में मैदान पर जलवा दिखाने उतरेंगे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मची उथल-पुथल, मोखलेसुर रहमान पर लगे करप्शन के आरोप, अब होगा तगड़ा एक्शन!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मची हुई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के ऑडिट कमिटी के चेयरमैन मोखलेसुर रहमान अब रडार पर आ गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है. ऑडिट कमिटी के चेयरमैन मोखलेसुर रहमान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच शुरू हो गई है.
हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले. खासकर टेस्ट क्रिकेट में, क्योंकि यह इस खेल का सबसे पुराना फॉर्मेट है और इसमें खिलाड़ी की असली पहचान होती है कि आखिर वह कितना खास है. यह सपना चार महिला खिलाड़ियों का सच होने जा रहा है.
T20 World Cup 2026: जब बात टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों की आती है, तो इंग्लैंड की टीम को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बता दें कि 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है.
ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने थाईलैंड जाएगा भारत, RCB की खिलाड़ी बनी कप्तान, 15 तारीख को PAK से टक्कर
ACC Women’s Asia Cup Rising Stars 2026: थाईलैंड में एसीसी महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का आयोजन होने जा रहा है. ओपनिंग मुकाबला 13 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 22 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की ए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को जारी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्टार बैटर प्रतीका रावल, बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मौका दिया गया है। इन तीनों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। यह मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट बॉल मुकाबलों के बाद खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 3 T20I और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी। हरमनप्रीत करेंगी भारतीय टीम की कप्तानी वनडे प्रदर्शन के दम पर प्रतीका को मौकाप्रतीका रावल का टेस्ट टीम में चयन उनके हालिया वनडे प्रदर्शन को देखते हुए लगभग तय माना जा रहा था। उन्होंने 24 वनडे मैचों में 50.45 की औसत से 1110 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। प्रतीका के चयन के साथ यह भी साफ हो गया है कि वह टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुकी हैं। चोट की वजह से वे पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाई थीं। हालांकि, 25 साल की प्रतीका को ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वैष्णवी और क्रांति का भी पहला टेस्ट कॉल-अप20 साल की वैष्णवी शर्मा ने शुरुआती 2025 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में सीनियर टीम में डेब्यू किया था। वैष्णवी अब तक 5 T20I खेल चुकी हैं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था। वह अब तक 15 वनडे और 4 T20I खेल चुकी हैं। वनडे फॉर्मेट में वे खासा प्रभावी रही हैं और 23 विकेट ले चुकी हैं। मुंबई की साठघरे को भी मौकामुंबई की तेज गेंदबाज सयाली साठघरे को भी टीम में जगह मिली है। 25 साल की सयाली ने जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे खेले थे। उनके चयन के चलते अनुभवी अरुंधति रेड्डी को टीम में मौका नहीं मिला। युवा विकेटकीपर जी कमलिनी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह उमा चेत्री को भारत की T20I और वनडे टीम में शामिल किया है। भारत की महिला टेस्ट टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली साठघरे। ----------------------------------------- भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया; 209 रन का टारगेट 15.2 ओवर में चेज भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
T20I में हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक कमाल, विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, लेकिन अभी भी रोहित सबसे आगे
IND vs NZ 2nd T20I: हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया है. हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का एक प्रचंड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हार्दिक पांड्या अब विराट कोहली को पीछे छोड़कर इस फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टूर्नामेंट के दूसरे सीड और इटली के स्टार खिलाड़ी यानिक सिनर का लगातार सेट जीतने का सिलसिला टूट गया है। वर्ल्ड रैंकिंग में 85वें नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी इलियट स्पिजरी ने शानदार खेल दिखाते हुए सिनर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया। इससे पहले सिनर ने टूर्नामेंट के पिछले राउंड्स तक लगातार 25 सेट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज की आसान जीतमहिला सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। कीज ने अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन गेम के दम पर यह मुकाबला महज दो सेटों में खत्म कर दिया। अब चौथे दौर में उनका मुकाबला अपनी ही हमवतन और दोस्त जेसिका पेगुला से होगा। दोस्त और पॉडकास्ट पार्टनर के बीच होगा मुकाबलामैडिसन कीज और छठी सीड जेसिका पेगुला कोर्ट के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों मिलकर एक टेनिस पॉडकास्ट भी चलाते हैं। कीज ने जीत के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैच से पहले उन्हें एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना है, लेकिन कोर्ट पर यह दोस्ती किनारे रहेगी। गर्मी पर बात करते हुए फ्लोरिडा की रहने वाली कीज ने कहा कि उन्हें इस तापमान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। अमांडा अनिसिमोवा भी अंतिम-16 में पहुंचींएक अन्य मुकाबले में चौथी सीड अमांडा अनिसिमोवा ने हमवतन पेटन स्टर्न्स को 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अंतिम-16 में चार अमेरिकी महिलाओं ने जगह बना ली है,जो अमेरिकी टेनिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अनिसिमोवा ने पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत ने छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया:ईशान को कप्तान ने गले से लगाया, सूर्या की 23 इनिंग बाद फिफ्टी; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को 28 गेंद रहते हरा दिया। 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की अब तक की सबसे तेज जीत रही। टीम इंडिया ने 209 रन का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और छठी बार 200+ का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। पूरी खबर
SA20: लगातार चौथी बार फाइनल में एंट्री मारकर इस टीम ने रचा इतिहास, खुशी से झूम उठीं काव्या मारन
Sunrisers Eastern Cape Created History: SA20 2026 में खेल रही काव्या मारन की टीम ने इतिहास रचा है. वह लगातार चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम की इस खास उपलब्धि पर काव्या मारन जरूर खुश होंगी.

