थाईलैंड के घने जंगली इलाके माईसोट के रास्ते इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करने पर म्यांमार का शहर आता है, म्यावड्डी। ये कोई आम शहर नहीं है, कई देशों की पुलिस, इंटरपोल और अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI ने इसे खतरनाक शहरों की लिस्ट में डाला हुआ है। इस शहर की किसी बिल्डिंग में पहुंच गए, तो बिना पैसा दिए रिहाई नामुमकिन है। म्यावड्डी फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग्स का अड्डा है। शहर में घुसते ही 20-20 फीट कंटीले तारों से घिरी इमारतें हैं, जहां अंदर जाना तो मुमकिन है, लेकिन बाहर सिर्फ गैंग की मर्जी से आ सकते हैं। हैदराबाद के उस्मान नगर की रहने वाली नाजिया अली पिछले 12 दिन से बेटे सज्जाद की आवाज सुनने को तरस गई हैं। नाजिया बताती हैं, ‘15 जनवरी को उसका कॉल आया, उसने धीमी आवाज में कहा- अम्मी मुझे किडनैप कर लिया है। मुझे नहीं पता मैं कहां हूं, थाईलैंड या म्यांमार है। मुझे एक बंद कमरे में रखा है। यहां हैदराबाद के दो और लोग हैं। दूसरे भारतीय लड़के-लड़कियां भी हैं। हमसे 18-18 घंटे काम करवाते हैं। मना करो तो डंडे और लोहे की रॉड से पीटते हैं। अम्मी ये मेरा आखिरी कॉल है...प्लीज मुझे बचा लो।' 23 साल के मीर सज्जाद अली उन 16 भारतीय युवाओं में शामिल हैं, जो हाई-प्रोफाइल नौकरी के वादे पर पिछले साल बैंकॉक गए थे। अब ये भी दूसरे हजारों लोगों की तरह म्यावड्डी में बंद हैं। दैनिक भास्कर ने इन युवाओं के परिवारों से बात की। बातचीत में सामने आया कि थाईलैंड-म्यांमार बॉर्डर पर नौकरी का ऑफर देने के बहाने चल रहा ये नेटवर्क असल में एक टारगेटेड किडनैपिंग रैकेट है। ये बीते 3 साल में भारत के 500 से ज्यादा युवाओं को शिकार बना चुका है। इसके टारगेट पर चीन, नेपाल, श्रीलंका और वियतनाम जैसे एशियाई देशों के युवा भी हैं। एक लाख रुपए सैलरी और लग्जरी विला में रहने का ऑफरउस्मान नगर मोहल्ला हैदराबाद सिटी के बीचोंबीच है। सज्जाद यहीं पर मां नाजिया अली के साथ रहते थे। पिता मीर अली कुवैत सिटी में काम करते हैं। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं इसीलिए सज्जाद कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर पार्ट-टाइम काम करने लगे। बीच-बीच में वो ऑनलाइन नौकरियां भी खोज रहे थे। हमें घर पर सज्जाद के चचेरे भाई मेहदी अली मिले। उन्होंने ही आखिरी बार सज्जाद की मां नाजिया से फोन पर उसकी बात करवाई थी। मेहदी कहते हैं, ‘थाईलैंड जाने से पहले सज्जाद ने नौकरी के बारे में बताया था। उसे इंस्टाग्राम के जरिए इस जॉब के बारे में पता चला था।‘ ‘अप्लाई करने के बाद उसे कंपनी की तरफ से वीडियो कॉल आया। वहां के अधिकारियों ने उसे खूबसूरत विला दिखाया, जिसमें स्विमिंग पूल और कई सुविधाएं थीं। उसे बताया गया कि यही उसका वर्किंग एरिया है। कंपनी वाले एक लाख रुपए मंथली सैलरी दे रहे थे।‘ ‘शर्त बस यही थी कि उसे जल्द से जल्द बैंकॉक आना होगा, नहीं तो इस पोस्ट पर किसी और को रख लिया जाएगा। सज्जाद ने अम्मी-अब्बू को नौकरी के बारे में नहीं बताया। बस इतना कहा कि कुछ दिन के लिए वो छुट्टी पर बाहर घूमने जा रहा है। बैंकॉक पहुंचने के बाद उसने मां को फोन कर बताया कि उसे वहीं एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई है।‘ 15 जनवरी को आखिरी कॉल आई, बोला- मैं फंस गया हूं सज्जाद की मां नाजिया बताती हैं, ‘मैं बहुत खुश थी कि बेटे की विदेश में नौकरी लगी है। उसने बताया था कि बैंकॉक के एक नामचीन कॉल सेंटर में डिजिटल सेल्स एग्जीक्यूटिव की जॉब है। रहने के लिए स्विमिंग पूल वाला लग्जरी विला मिला है। दिन में 6-8 घंटे काम और हर महीने 1 लाख रुपए सैलरी मिलेगी।‘ ‘पिछले साल जुलाई में मोहर्रम के बाद सज्जाद हैदराबाद से बैंकॉक गया था, उसके बाद से नहीं लौटा। मैंने उसे लौटने के लिए बहुत मनाया, लेकिन उसने मना कर दिया। वो वीडियो कॉल करके अपना ऑफिस दिखाता, कहता कि यहां सब ठीक है। मैं जल्द घर आऊंगा। नवंबर के बाद से उसने कॉल करना भी कम कर दिया।‘ ‘दिसंबर में एक बार उसका फोन आया, लेकिन उसके बाद कोई बात नहीं हुई। 15 जनवरी को आखिरी बार सज्जाद का फोन आया। वो घबराया हुआ था, उसने बताया कि उसकी आंख पर पट्टी बांधकर उसे थाईलैंड से बाहर एक बड़े से हॉल में कैद कर दिया गया है।’ नाजिया के मुताबिक, सज्जाद डर के कारण बहुत धीमी आवाज में बात कर रहा था। उसने बताया कि जिस जगह उसे कैद किया गया है, वहां भारत के 16 और लोग बंधक हैं। किडनैपर 18-18 घंटे काम करवाते हैं। मना करने पर कपड़े उतारकर वीडियो बनाते हैं, शरीर पर बिजली का करंट लगाते हैं। लोहे की रॉड और डंडों से मारते हैं। म्यांमार में 16 भारतीय बंधक बनाए गए, लेकिन मदद नहीं मिलीसज्जाद के परिवार का हर दिन तनाव में बीत रहा है। पिता कुवैत में हैं, ऐसे में मां नाजिया ने विदेश मंत्रालय और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर बेटे की सुरक्षित वापसी की गुजारिश की है। मामले की गंभीरता को देखते असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। उन्होंने 'X' पर म्यांमार में फंसे 16 भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है। सज्जाद के साथ अरशद और समीर भी फंसेसज्जाद के साथ हैदराबाद की बंजारा हिल्स के अरशद और समीर खान भी म्यांमार में कैद हैं। समीर हैदराबाद में एक IT कंपनी में काम करते थे। पिछले साल उन्हें म्यांमार में अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था। जॉइनिंग के लिए गए और वहीं फंस गए। समीर का घर मौला अली इलाके में है। यहां हमें उनकी मां उनीसा मिलीं। वो बेटे की सलामती के लिए फिक्रमंद हैं। उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। हमने वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि किडनैपर्स ने धमकी दी है। अगर मीडिया या पुलिस से बात की तो वे समीर को मारेंगे-पीटेंगे। उनीसा ऑफ कैमरा बताती हैं, ‘म्यांमार में किडनैपर समीर से ऑनलाइन धोखाधड़ी का काम करवा रहे हैं। 24 घंटे बंदूक लिए लोग उसकी निगरानी करते हैं। उसे हर दिन नए-नए टास्क दिए जाते हैं। मना करने पर फिजिकल टॉर्चर किया जा रहा है। उसका पासपोर्ट और फोन तक जब्त कर लिया है। बड़ी मुश्किल से उसने किसी दूसरे के फोन से हमें अपना हाल बताया।' समीर के परिवार के मुताबिक, उसे थाईलैंड में 1500 डॉलर सैलरी पर नौकरी देने की बात कही गई थी, लेकिन बंधक बना लिया गया। परिवार के पास इतने पैसे भी नहीं कि उसे छुड़वा सकें। समीर के लिए परेशान उनका परिवार नहीं चाहता है कि मीडिया में उसकी फोटो आए। हालांकि उसे छुड़ाने के लिए परिवार पुलिस और विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहा है। अब जानते हैं कि ये किडनैपिंग नेटवर्क कैसे ऑपरेट होता है… म्यावड्डी: नौकरी के नाम पर युवाओं को ‘साइबर स्लेव’ बनाने का अड्डा दैनिक भास्कर ने बंधक बनाए गए युवाओं के हालात जानने के लिए म्यांमार में इंडिया एम्बेसी से कॉन्टैक्ट किया। हमें कई भारतीयों के म्यांमार में बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली। एम्बेसी के एक अफसर ने बताया कि लोगों की तलाश की जा रही है। हमने उनके परिवार से भी संपर्क किया है। युवाओं के डॉक्यूमेंट्स और जरूरी डिटेल मांगी गई है। उसी के आधार पर उन्हें खोजा जा रहा है। अफसर ने बताया कि बीते 3 साल में म्यांमार में भारतीयों को बंधक बनाए जाने के मामले बढ़े हैं। 2023 से अब तक 500 से ज्यादा भारतीय बंधक बनाए गए हैं। ये टारगेटेड किडनैपिंग गिरोह थाईलैंड-म्यांमार से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में एक्टिव हैं। सबसे ज्यादा मामले म्यावड्डी इलाके के हैं, जहां नौकरी के नाम पर लोगों के साथ स्कैम होते रहे हैं। पिछले साल नवंबर में म्यावड्डी टाउन में बने कई कॉल सेंटरों से अलग-अलग देशों के करीब 370 लोगों को बचाया गया। इनमें 55 आंध्र प्रदेश के नागरिक थे, जिन्हें 3 उड़ानों के जरिए भारत भेजा गया। इनमें से एक विशाखापट्टनम के रहने वाले 30 साल के इमरान अंसारी (बदला हुआ नाम) हैं। इमरान फरवरी 2025 में म्यांमार गए थे और करीब 10 महीने वहां रहे। म्यांमार में फंसे IT इंजीनियर की आपबीती आंध्र प्रदेश के इमरान की तरह ही म्यांमार में 500 से ज्यादा भारतीय IT प्रोफेशनल्स गुलामों की तरह रखे गए हैं। इनमें करीब 15 से 20 लड़कियां भी शामिल हैं। इमरान के मुताबिक, थाईलैंड बॉर्डर से सटे म्यावड्डी टाउन में अलग-अलग देशों के 6 हजार से ज्यादा नौजवानों को 'साइबर स्लेव' बनाकर काम कराया जा रहा है। इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, चीन, नेपाल, श्रीलंका और मिडिल ईस्ट देशों के लोग हैं। म्यावड्डी इलाका बड़ी-बड़ी इमारतों से घिरा हुआ है। इन्हें कॉमर्शियल पार्क बोला जाता है। इन्हीं में अवैध कॉल सेंटर्स चलते हैं। यहां थाईलैंड के रास्ते बॉर्डर पार करवाकर लोगों को लाया जाता है। फिर उन्हें डेटिंग एप के जरिए कम उम्र के लोगों को फंसाने, साइबर फ्रॉड और जॉब स्कैम जैसे टास्क दिए जाते हैं। आप कैसे म्यांमार पहुंचे, कौन सी कंपनी में नौकरी लगी? इमरान कहते हैं, ‘म्यांमार जाने से पहले मैं विशाखापट्टनम में एक प्राइवेट IT कंपनी में काम करता था। दिसंबर 2024 में मुझे टेलीग्राम पर जॉब सीकर्स ग्रुप में यांग OKX ग्रुप के बारे में पता चला। ये कंपनी IT प्रोफेशनल्स को थाईलैंड और म्यांमार में अच्छे सैलरी पैकेज पर रख रही थी।‘ ‘टेलीग्राम पर ही ऑनलाइन लिंक के जरिए मैंने जॉब के लिए अप्लाई किया। 28 दिसंबर 2024 को इंटरव्यू के बाद मुझे हर महीने 1200 डॉलर के सैलरी पैकेज पर नौकरी मिली। 12 फरवरी 2025 को मैं 4 और लोगों के साथ थाईलैंड पहुंच गया।‘ इमरान आगे कहते हैं, ‘म्यावड्डी में 370 लोगों के साथ मैं करीब 10 महीने तक रहा। वहां मुझसे बेटिंग एप्स पर लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड कराया गया। महिलाओं की फर्जी आईडी बनाकर डेटिंग एप्स का काम करवाया गया। टारगेट पूरा नहीं होता था, तो लोहे की जंजीरों से हाथ बांधकर डंडे से पीटा जाता था। कई दिनों तक भूखा रखते थे।’ ‘जब तक मैं कैद में था, कोई भी काम मर्जी से करने की इजाजत नहीं थी। हफ्ते में सिर्फ एक घंटे के लिए फोन दिया जाता था। उसी दौरान मैंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात घरवालों तक पहुंचाई।‘ ‘घरवालों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया, मीडिया में खबर फैल गई। पता चला कि मेरे जैसे आंध्र प्रदेश के 55 और लोग म्यांमार में बंधक हैं। हमारे केस में CM चंद्रबाबू नायडू ने PM नरेंद्र मोदी से बात की। PMO और म्यांमार आर्मी की मदद से आखिरकार 370 लोग 21 नवंबर, 2025 को आंध्रप्रदेश लौट आए।‘ जॉब-स्कैम सिंडिकेट के लिए म्यावड्डी सबसे मुफीद क्यों?इस सवाल के जवाब में भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी कहते हैं, ‘2019 में भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ था, ताकि मानव तस्करी के शिकार लोगों को बचाया जा सके। साथ ही ऐसे सिंडिकेट्स पर लगाम लगाई जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।‘ ‘2021 में थाईलैंड बॉर्डर से सटे इलाकों में म्यांमार की सैन्य सरकार का प्रभाव सीमित हो गया और यहां के लोकल थ्री ब्रदर्स गैंग और मिलिशिया मिलिटेंट ग्रुप्स जैसे उग्रवादी संगठन हावी हो गए। इससे भारत-म्यांमार के बीच हुआ समझौता बीच में ही अटक गया।‘ ‘बॉर्डर एरियाज में सेना के सीमित प्रभाव के कारण म्यावड्डी और आस-पास के इलाके ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए बदनाम हो गए हैं। चीन की मदद से ऐसे सिंडिकेट्स फल-फूल रहे हैं।‘ ज्यादा सैलरी का लालच ऐसे सिंडिकेट्स का सबसे बड़ा हथियारथाईलैंड-म्यांमार सीमा पर एक्टिव फेक जॉब सिंडिकेट पर हमने साउथ एशियन (SAARC) यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल रिलेशन्स के सीनियर प्रोफेसर डॉ. धनंजय त्रिपाठी से बात की। वो कहते हैं, ‘ज्यादा सैलरी का लालच ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सबसे बड़ा हथियार है। थाईलैंड में फर्जी IT नौकरियों के नाम पर युवाओं को 2,000 से 5,000 डॉलर की सैलरी का सपना दिखाया जाता है, जबकि असल में ये तरीका उन्हें अगवा कर पैसा कमाने का जरिया बन चुका है।‘ 'वीजा ऑन अराइवल जैसी सुविधाओं का फायदा उठाकर साउथ एशियाई देशों के युवाओं को पहले थाईलैंड लाया जाता है, फिर थाईलैंड के जंगली इलाके माईसोट के रास्ते उन्हें अवैध रूप से म्यावड्डी पहुंचाया जाता है। वहां उनसे मनमाने तरीके से गलत काम करवाए जाते हैं।‘ '2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार में बेरोजगारी बढ़ी है। राजनीतिक अस्थिरता के कारण गैरकानूनी गिरोह मजबूत हुए, जो सीमा पार फर्जी जॉब नेटवर्क को पनपने का मौका दे रहे हैं।' 2021 से 2025 के बीच म्यांमार में फंसे 500 भारतीयों को छुड़ाया गयामार्च 2023 में हुए बिम्सटेक सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने म्यांमार के विदेश मंत्री एचई. यू थान स्वे से बात की। उन्होंने ह्यूमन और ड्रग्स की तस्करी जैसे मुद्दों पर जोर दिया। साथ ही भारतीय बंधकों की जल्द वतन वापसी के लिए मदद की अपील की थी। भारतीयों को म्यांमार में बंधक बनाए जाने का मुद्दा 2025 में लोकसभा में भी उठा। इस पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए बताया कि भारतीय अधिकारी, बैंकॉक और म्यांमार में फंसे लोगों को बचाने और उन्हें भारत वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। 2021 से नवंबर 2025 के बीच करीब 500 लोगों को भारत वापस लाया गया है।....................ये खबर भी पढ़ें...‘हमें बचा लो, बांग्लादेश में मर जाएंगे‘ 'पुलिस ने हमें मारपीट कर जबरदस्ती बांग्लादेश भेज दिया। हमारे पास न खाने-पीने के लिए कुछ है और न रहने की जगह। हम बहुत तकलीफ में हैं, हमें यहां से निकाल लो वरना मर जाएंगे। हमें भारत लौटना है। बच्चे भी पास नहीं हैं।' 65 साल की अलकन बीबी बांग्लादेश से फोन कर रिश्तेदारों से मदद मांग रही हैं। पूरी खबर पढ़िए...
पशुपालकों ने किया उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पशुचिकित्सकों का बहुमान
अजमेर। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय अजमेर में आज पशुपालकों की ओर से उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मान किया गया। हाल ही में अतिरिक्त निदेशक डॉ. आलोक खरे को पशुपालन के क्षेत्र में निर्धारित प्रमुख निष्पादन संकेतक अनुरूप उत्कृष्ट कार्य कर अजमेर संभाग को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान दिलाने तथा डॉ कुलदीप सिंह को […] The post पशुपालकों ने किया उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पशुचिकित्सकों का बहुमान appeared first on Sabguru News .
आचार्य भद्रसेन की 50वीं पुण्यतिथि पर वाद विवाद प्रतियोगिता
अजमेर। वैदिक विद्वान एवं लेखक स्व. आचार्य भद्रसेन की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी ऑप्टिमिस्टिक आउटरीच ट्रस्ट एवं आचार्य भद्रसेन चेरिटेबल न्यास अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसायटी भवन में मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलन से हुआ। […] The post आचार्य भद्रसेन की 50वीं पुण्यतिथि पर वाद विवाद प्रतियोगिता appeared first on Sabguru News .
भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की आमसभा व वार्षिक चुनाव संपन्न
अजमेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर के विशाल नगर स्थित सेवा भवन पर 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल व प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर आमसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शाखा की आमसभा राष्ट्रीय गीत के साथ आरंभ हुई। शाखा सचिव […] The post भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की आमसभा व वार्षिक चुनाव संपन्न appeared first on Sabguru News .
हनुमानगढ़ में कार में रखी 50 लाख रुपए की 15 किलो चांदी बरामद
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को दोपहर भारत माला प्रोजेक्ट मार्ग पर एक कार में जा रहे शख्स से करीब 15 किलो चांदी बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक मीनाक्षी सहारण ने बताया कि विशेष दल की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक कमलजीतसिंह ने पुलिस दल के साथ भारतमाला रोड पर […] The post हनुमानगढ़ में कार में रखी 50 लाख रुपए की 15 किलो चांदी बरामद appeared first on Sabguru News .
लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 'यूपी दिवस-2026' का शानदार समापन। ओशन बैंड के रॉक फ्यूजन से लेकर प्रतिभा सिंह बघेल के भजनों और 'कला गांव' की ग्रामीण झलक तक, जानें तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव की हर बड़ी बात। ODOP और ODOC स्टालों के जरिए प्रदर्शित हुई यूपी की विकास यात्रा और समृद्ध विरासत। उत्तर प्रदेश की लोक कला और संस्कृति पर आधारित विशेष कवरेज।
पुणे में 11 साल के पुत्र की हत्या के आरोप में मां अरेस्ट
पुणे। पुलिस ने पुणे जिले के वाघोली इलाके में घरेलू विवाद के बाद 11 वर्षीय पुत्र की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सोनी संतोष जयभाई का सोमवार सुबह पति संतोष जयभाई से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद उसने कथित तौर […] The post पुणे में 11 साल के पुत्र की हत्या के आरोप में मां अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
मावली में सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश: सोने की चमक के बीच बढ़ता 'खौफ', पुलिस महकमे को सौंपा ज्ञापन
मावली में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के साथ व्यापारियों पर बढ़ा खतरा! श्री व्यापार मंडल ने थाना अधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपा ज्ञापन। निर्मल कुमार लोढा ने महिलाओं को आगे कर व्यापारियों से बदतमीजी और गाली-गलौज करने वाले तत्वों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दिया सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन। पढ़ें मावली के सर्राफा बाजार की पूरी रिपोर्ट।
एक कत्लेआम और खत्म हो गया साम्राज्य; नेपाल के 240 साल पुराने राजतंत्र के खात्मे की वो खूनी दास्तां
दुनिया की आख़िरी हिंदू राजशाही भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में रही। 240 वर्षों तक शासन करने वाले शाह वंश और राजा ज्ञानेंद्र का अंत 2008 में हुआ, जब नेपाल धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना। शाही महल नरसंहार, माओवादी विद्रोह और लोकतंत्र आंदोलन ने इस ऐतिहासिक बदलाव की नींव रखी।
आबू पर्वत में गणतंत्र दिवस पर पूर्व छात्र समिति द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम का अभूतपूर्व ज्वार देखा गया। सेना और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अरावली की वादियाँ देशभक्ति के गीतों से गूंज उठीं। बच्चों की भावुक प्रस्तुतियों और जवानों के सम्मान से सजी इस शाम ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
लातूर जिला परिषद चुनाव में बड़ा राजनीतिक धमाका! तांबाला समूह से कांग्रेस प्रत्याशी अंजना चौधरी ने 'किडनैपिंग' के आरोपों के बीच नाटकीय ढंग से नामांकन वापस लिया। वहीं पानगांव में भाजपा के ऋषीकेश कराड की जगह अब सतीश अंबेकर ठोकेंगे चुनावी ताल। जानें निलंगा और रेणापुर की इस हाई-वोल्टेज सियासी ड्रामे की पूरी कहानी और इसके दूरगामी परिणाम।
बून्दी जिले में प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा 20000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट
बून्दी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी जिले में मंगलवार को पंचायत समिति हिण्डोली के प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा को विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी बून्दी को परिवादी ने […] The post बून्दी जिले में प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा 20000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
लातूर में वंचित बहुजन आघाडी ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर जिला परिषद की 12 और पंचायत समिति की 25 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। महासचिव संतोष सूर्यवंशी ने मुफ्त शिक्षा, किसान सहायता और घरकुल योजना जैसे बड़े वादों के साथ चुनावी बिगुल फूँक दिया है। जिले की पूरी राजनीतिक रिपोर्ट और उम्मीदवारों की जानकारी यहाँ पढ़ें।
चित्तौड़गढ़ में राजस्थान पटवार संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव 26 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुए। प्रमोद कुमार लोटासरा को नया जिला अध्यक्ष और सी.पी. चौधरी को महामंत्री चुना गया। अजय कुमार मीणा निर्विरोध उपाध्यक्ष बने। इस विस्तृत रिपोर्ट में जानें पूरी टीम और चुनाव प्रक्रिया के बारे में, जिसने पटवार संघ को दी नई मजबूती।
आकोला में देशभक्ति का सैलाब: 77वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की आन-बान और शान से सराबोर हुआ चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ के आकोला में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. कन्हैयालाल मीणा और थाने में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशभक्ति का जोश भर दिया। जानिए आकोला के इस भव्य राष्ट्रीय उत्सव की पूरी रिपोर्ट।
कोटा में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ विप्र समाज ने खोला मोर्चा। 28 जनवरी को सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक विशाल विरोध प्रदर्शन और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन। भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) के नेतृत्व में सवर्ण समाज की एकजुटता और 'काले कानून' को रद्द करने की मांग पर आधारित विशेष रिपोर्ट।
अंधेरी फायरिंग मामले में अभिनेता कमाल आर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई। मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में फिल्म अभिनेता कमाल आर. खान (केआरके) को अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को केआरके को अदालत में पेश किया गया। अभियोजन […] The post अंधेरी फायरिंग मामले में अभिनेता कमाल आर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा appeared first on Sabguru News .
कोटा के मोशन एजुकेशन के छात्र अनुराग डे ने नेशनल साइबर सिक्योरिटी ओलंपियाड में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। अनुराग ने साइंस, मैथ्स और एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में भी गोल्ड और डायमंड मेडल जीतकर सिंगापुर, जापान और अमेरिका के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। पढ़ें, कैसे कोटा का यह सितारा अब दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बना रहा है।
रामगंजमंडी के वरिष्ठ पत्रकार अमित बागौरा को गणतंत्र दिवस 2026 पर प्रशासन ने निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया। स्वर्गीय आर.के. बागौरा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अमित बागौरा ने पत्रकारिता को समाजसेवा का माध्यम बताया और शिक्षा व रोजगार के विकास पर जोर दिया। पढ़िए, एक पत्रकार के संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी।
Magh Purnima 2026: 1 या 2 फरवरी? दूर करें तारीख की उलझन और नोट करें स्नान-दान का 'महामुहूर्त'
Magh Purnima 2026 की सटीक तिथि और शुभ मुहूर्त की विस्तृत जानकारी। जानें 1 फरवरी को रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग में स्नान-दान का महत्व। कंफर्म करें पूजा का समय, पूर्णिमा व्रत पारण की टाइमिंग और माघ स्नान की धार्मिक महत्ता। 18 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोगों के साथ अपनी पूजा को बनाएं सफल और पाएं अक्षय पुण्य।
कोटा में नगर निगम की बदहाली और पट्टा वितरण रुकने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ 'अर्धनग्न सद्बुद्धि यज्ञ' कर अनोखा प्रदर्शन किया। टूटी सड़कों और असुरक्षित स्कूलों को लेकर चेतन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सरकार को घेरा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
कोटा में भार्गव ब्राह्मण समाज समिति के चुनाव संपन्न, देवेंद्र कुमार भार्गव निर्वाचित हुए नए अध्यक्ष। डॉ. नरेश भार्गव, प्रवीण और नरहरि भार्गव की देखरेख में हुई शांतिपूर्ण वोटिंग। वर्ष 2026-2028 के कार्यकाल के लिए चुनी गई नई कार्यकारिणी समाज में शिक्षा और एकता के संकल्प के साथ करेगी कार्य। विस्तार से पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
कोलकाता मोमो फैक्ट्री में आग: बीस परिवारों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्वी कोलकाता के आनंदपुर के नज़ीराबाद में एक मशहूर मोमो बनाने वाली कंपनी के दो आस-पास के गोदामों में सोमवार तड़के भीषण आग लगने के करीब 19 घंटे बाद मौके से जली हुई लाशें और शरीर के अंग बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले तीन बुरी तरह जले […] The post कोलकाता मोमो फैक्ट्री में आग: बीस परिवारों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत appeared first on Sabguru News .
कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर में श्री श्याम महोत्सव और भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। 26 जनवरी को आयोजित विशाल भंडारे में 3,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। पंकज बजाज के संयोजन में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, मयंक जैन सहित कई समाजसेवियों ने सेवाएं दीं। भक्ति और सेवा का यह संगम कोटा के लिए यादगार रहा।
क्या है सफेद दाग का आयुर्वेदिक समाधान? 'मेलानोग्रिट' से विटिलिगो और ल्यूकोडर्मा का जड़ से होगा उपचार
सफेद दाग (विटिलिगो) और ल्यूकोडर्मा के उपचार में आयुर्वेद का बड़ा वैज्ञानिक खुलासा। जानें कैसे 'मेलानोग्रिट' औषधि मेलानोसाइट्स कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर मेलानिन उत्पादन बढ़ाती है। बिना स्टेरॉयड और साइड इफेक्ट के त्वचा की प्राकृतिक रंगत वापस पाने की वैज्ञानिक पद्धति और शोध पर आधारित विस्तृत लेख।
अजमेर के इमपेरियल कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर ने शिरकत की। माहुर ने कहा कि संस्कारपूर्ण शिक्षा ही देश का भविष्य संवारेगी। कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह हाडा और विशाल सिंह की उपस्थिति में प्रतिभावान छात्र सम्मानित हुए। जानिए राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर माहुर के विचार।
कोटा में देशभक्ति का सैलाब: लायंस क्लब ने फहराया तिरंगा, संकल्प और गीतों से गूंज उठा चंबल का किनारा
कोटा में लायंस क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना की मौजूदगी में ध्वजारोहण, जागरूकता रैली और मनमोहक गीतों के जरिए संविधान के प्रति अटूट निष्ठा का संकल्प लिया गया। इस भव्य आयोजन में एजेएफ अशोक नुवाल और मुकेश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज मौजूद रहे, जिससे पूरा शहर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया।
कोटा में वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ब्रिगेडियर एन एस कपूर और टीपीएस सेठी की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में सेना के शौर्य को नमन किया गया और एकता व समानता का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों और शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
30 जनवरी 2026 को पड़ने वाले Shukra Pradosh Vrat की पूरी जानकारी। जानें माघ शुक्ल त्रयोदशी का शुभ मुहूर्त, शिव पूजा की विधि और क्यों यह व्रत धन-समृद्धि के लिए सबसे शक्तिशाली माना जाता है। पंचामृत अभिषेक से लेकर महामृत्युंजय मंत्र के जाप तक, महादेव और मां लक्ष्मी की संयुक्त कृपा पाने का सटीक समय और उपाय यहाँ पढ़ें।
यूजीसी के नए नियमों को लेकर भाजपा में उबाल, कई जिलों में पदाधिकारियों के इस्तीफे
लखनऊ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के भीतर जबरदस्त असंतोष देखने को मिल रहा है। कई जिलों में छोटे-बड़े पदाधिकारियों ने एक के बाद एक इस्तीफे दे दिए हैं। सवर्ण समाज से जुड़े पदाधिकारियों का आरोप है कि यह नियम अत्याचारपूर्ण है और इसके लागू […] The post यूजीसी के नए नियमों को लेकर भाजपा में उबाल, कई जिलों में पदाधिकारियों के इस्तीफे appeared first on Sabguru News .
चित्तौड़गढ़ में बैंक कर्मियों की महा-हड़ताल से 5000 करोड़ का लेनदेन ठप! यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के नेतृत्व में 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर राहुल बक्षी और संजय शर्मा समेत सैकड़ों कर्मियों ने भरी हुंकार। जानिए कैसे 10 साल से लंबित मांगों पर सरकार की उदासीनता ने थामी बैंकिंग की रफ्तार और क्या है बैंक कर्मियों की अगली रणनीति।
चित्तौड़गढ़ के पंचवटी में रूढ़ियों को तोड़ती एक भावुक मिसाल सामने आई है। 44 वर्षीय रविंद्र प्रताप सिंह कोठारी के आकस्मिक निधन के बाद उनकी मासूम बेटियों और भतीजियों ने न केवल अर्थी को कंधा दिया, बल्कि मुखाग्नि देकर समाज को बेटा-बेटी की समानता का संदेश दिया। बदलते भारत की इस सशक्त कहानी को यहाँ विस्तार से पढ़ें।
1100 करोड़ रुपए की साइबर ठगी रैकेट में अनूपगढ़ का सुनील कुमार मुख्य आरोपी
श्रीगंगानगर। राजस्थान में जोधपुर के पिछले सप्ताह उजागर हुए 1100 करोड़ रुपये की विशाल साइबर ठगी रैकेट के मामले की जांच अब श्रीगंगानगर की साइबर थाना पुलिस द्वारा की जाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह मामला श्रीगंगानगर जिले से जुड़ा पाया गया है, जिसमें अनूपगढ़ निवासी सुनील कुमार को मुख्य आरोपी के रूप […] The post 1100 करोड़ रुपए की साइबर ठगी रैकेट में अनूपगढ़ का सुनील कुमार मुख्य आरोपी appeared first on Sabguru News .
Mamta Kulkarni का बड़ा धमाका: महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा; बोलीं- 'जल्द उतार दूँगी भगवा वस्त्र'
पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। 27 जनवरी 2026 को दिए अपने त्याग पत्र में उन्होंने 'श्री यमाई ममता नंद गिरि' के पद को छोड़ने और भगवा वस्त्र उतारने का एलान किया। जानें जे. कृष्णमूर्ति के दर्शन, गुरु चैतन्य गगनगिरि के आदर्श और उनकी 25 साल की आध्यात्मिक यात्रा के पीछे की असली वजह।
चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ विश्वविद्यालय में भव्य 'मेवाड़ संग्रहालय' का उद्घाटन महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा किया गया। डॉ. अशोक कुमार गदिया के 10 वर्षों के कठिन परिश्रम से निर्मित यह संग्रहालय मेवाड़ की ऐतिहासिक विरासत, शौर्यगाथाओं और लोक-संस्कृति को संजोने का एक जीवंत केंद्र बनेगा। इस गौरवशाली समारोह में दिग्गज इतिहासकारों और साहित्यकारों की उपस्थिति ने मेवाड़ के सांस्कृतिक वैभव को पुनर्जीवित कर दिया।
चित्तौड़गढ़ में मानवता की नई मिसाल: कलेक्टर ने किया दिव्यांग सहायता शिविर के पोस्टर का विमोचन
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। 22 से 24 फरवरी तक जैन गुरुकुल धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस शिविर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण किया जाएगा। जानिए कैसे यह आयोजन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित होगा।
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की इंटर हाउस इंडोर गेम्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया के नेतृत्व में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में नौ सदनों के कैडेट्स शतरंज, कैरम और बैडमिंटन जैसे खेलों में अपना कौशल दिखा रहे हैं। 29 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में अनुशासन और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला प्रशासन, रेलवे और पुलिस विभागों ने संयुक्त रूप से यात्रियों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। जानिए कैसे चित्तौड़गढ़ बना बाल अधिकार जागरूकता का केंद्र।
चित्तौड़गढ़ के मधुवन में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गणतंत्र दिवस पर भव्य ध्वजारोहण किया। उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प दोहराते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस गरिमामय समारोह में भरत जागेटिया, शैलेन्द्र झंवर और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। देश की लोकतांत्रिक शक्ति और आर्थिक विकास पर आधारित एक विशेष रिपोर्ट।
'मदर ऑफ ऑल डील्स': भारत-EU के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता संपन्न; पीयूष गोयल ने बताया 'गेम-चेंजर'
भारत और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक 'मदर ऑफ ऑल डील्स' संपन्न। 18 साल की वार्ता के बाद हुए इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से दुनिया की एक-तिहाई आबादी को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे गेम-चेंजर बताते हुए कहा कि इससे 99% भारतीय उत्पादों पर टैरिफ खत्म होगा। टेक्सटाइल, कृषि और MSME क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों और सस्ती विदेशी कारों व दवाओं पर विस्तृत रिपोर्ट।
चित्तौड़गढ़ में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री गौतम कुमार दक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और विकसित भारत 2047 के संकल्प को दोहराया। समारोह में 96 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। चित्तौड़गढ़ की विकास गाथा और देशभक्ति के इस महापर्व की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
फतेहनगर कृषि उपज मण्डी में 27 जनवरी 2026 को गेहूं, मक्का और सरसों के भावों में जबरदस्त हलचल देखी गई। काकंरवा (चितौड़गढ़) क्षेत्र से पहुंची फसलों की नीलामी में सरसों ने 6667 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया, जबकि गेहूं और मक्का की कीमतों ने भी बाजार का पारा चढ़ाया। जानिए आज की मण्डी रिपोर्ट के सभी विस्तृत आंकड़े और फसलों के दाम।
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को मानदेय और यात्रा सुविधा न देने पर सुप्रीमकोर्ट ने बीसीआई को लगाई फटकार
नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को कड़ी फटकार लगाते हुए राज्य बार काउंसिल चुनावों की निगरानी के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को समुचित मानदेय और यात्रा भत्ता उपलब्ध न कराए जाने पर सवाल उठाए। मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत, न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की […] The post सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को मानदेय और यात्रा सुविधा न देने पर सुप्रीमकोर्ट ने बीसीआई को लगाई फटकार appeared first on Sabguru News .
आकोला में नामदेव समाज का शक्ति प्रदर्शन: साण्डेश्वर महादेव की छांव में नई कार्यकारिणी का भव्य आगाज
चित्तौड़गढ़ के आकोला में श्री नामदेव नवयुवक मंडल की नई कार्यकारिणी का साण्डेश्वर महादेव मंदिर में भव्य गठन हुआ। दली चन्द छीपा अध्यक्ष और लक्ष्मी लाल छीपा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अनुभवी संरक्षकों के मार्गदर्शन में युवाओं की यह टीम समाज के उत्थान और एकता के लिए नई योजनाओं पर कार्य करेगी। पूरी सूची और विवरण यहाँ पढ़ें।
चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने ध्वजारोहण कर 53 प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जिनमें डॉ. शिव प्रकाश प्रजापत और जांबाज कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे। बनास नदी का जल बांधों तक पहुंचाने वाली सिंचाई विभाग की टीम का भी विशेष सम्मान हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास की नई घोषणाओं से सराबोर इस ऐतिहासिक समारोह की पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
'The 50' प्रीमियर से पहले ही धमाका; लवकेश कटारिया हुए बाहर? घर में बछे सिर्फ 10 कैप्टन
रियलिटी शो 'The 50' के प्रीमियर से पहले ही बड़ा उलटफेर! लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन की खबर से फैंस हैरान। जानें मुंबई के मलाड सेट पर शुरू हुई शूटिंग की इनसाइड डिटेल्स, 10 कप्तानों की लिस्ट और गेस्ट हिमेश रेशमिया की एंट्री का सच। 1 फरवरी को कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले इस शो में मनीषा रानी और प्रिंस नरूला समेत 50 सितारे करेंगे मुकाबला।
‘हलवा’समारोह के बाद बजट की तैयारियों का अंतिम चरण शुरू
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण का प्रतीक हलवा समारोह मंगलवार को यहां नॉर्थ ब्लॉक के बजट प्रेस में आयोजित किया गया। केंद्रीय बजट 2026-27 के अंतिम चरण के लिए आयाेजित इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पारंपरिक […] The post ‘हलवा’ समारोह के बाद बजट की तैयारियों का अंतिम चरण शुरू appeared first on Sabguru News .
निंबाहेड़ा के वसुंधरा विहार में विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री क्षत्रिय राजपूत समाज के नवीन सामाजिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस भव्य भूमि पूजन समारोह में अशोक नवलखा और गब्बर सिंह अहीर सहित कई वरिष्ठ नेता और समाजजन उपस्थित रहे। यह भवन क्षेत्र में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा। पूरी खबर पढ़ें।
चित्तौड़गढ़ के काकरवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलासिया में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य दुर्गा रैगर की अध्यक्षता और भगवान लाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिल जीत लिया। भामाशाहों द्वारा अलमारी भेंट और स्नेह भोज के साथ ग्रामीणों ने नकद पुरस्कार देकर शिक्षा और देशभक्ति के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया।
चित्तौड़गढ़ के बेगू स्थित जोगणिया माताजी में 20 अप्रैल 2026 को रावणा राजपूत समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। शंभु सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में गठित समिति ने कड़े नियम और पंजीयन तिथियां घोषित की हैं। आखा तीज पर होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित समाज के दिग्गज संरक्षक के रूप में शामिल रहेंगे।
अंजलि भारती की फडणवीस की पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणियों से विवाद
मुंबई। महाराष्ट्र में गायिका अंजलि भारती ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर अपमानजनक टिप्पणियों से विवाद खड़ा कर दिया है। भारती ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमृता फडणवीस के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना (शिंदे गुट) और भारतीय जनता पार्टी के […] The post अंजलि भारती की फडणवीस की पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणियों से विवाद appeared first on Sabguru News .
आर्थिक महाशक्तियों का ऐतिहासिक मिलन; व्यापारिक जंग में चीन को पछाड़ने भारत की बड़ी तैयारी
भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा। जानें कैसे यह मेगा डील टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर की सूरत बदलेगी। 45 करोड़ यूरोपीय उपभोक्ताओं तक भारत की पहुंच और चीन पर निर्भरता कम करने की रणनीतिक चाल पर विस्तृत विश्लेषण। क्या भारत को मिलेगा महा-लाभ? आयात-निर्यात के आंकड़ों के साथ पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
बेगूं का बढ़ा मान: उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया जिला स्तर पर सम्मानित, प्रशासनिक कुशलता की गूँज
चित्तौड़गढ़ में आयोजित 77वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बेगूं उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और SIR अभियान की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक और सांसद सी.पी. जोशी की उपस्थिति में मिले इस सम्मान से बेगूं में गौरव का माहौल है। पढ़ें प्रशासनिक कुशलता और समर्पण की यह विशेष रिपोर्ट।
खैरथल तिजारा में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
खैरथल तिजारा। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी फूल बाग थाना क्षेत्र में सोमवार को नीलम चौक पर तेज गति से आ रही एक निजी बस की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिले के मानपुर गांव निवासी गोविंद झा […] The post खैरथल तिजारा में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत appeared first on Sabguru News .
अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रेवलर के पलटा, 6 घायल
अलवर। राजस्थान में अलवर में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को ट्रैवलर के पलटने से छह लोग घायल हाे गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली निवासी पिंकी शर्मा पुत्री विम्मी और परिवार के करीब 16 सदस्यों के साथ ट्रैवलर में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करके दिल्ली लौट रही थीं। सुबह एक्सप्रेस-वे पर एक […] The post अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रेवलर के पलटा, 6 घायल appeared first on Sabguru News .
बारां चिकित्सा विभाग में फर्जी अंकतालिकाओं के आधार पर नौकरी करने वाले मेल नर्स मोहम्मद शाहिद अंसारी का खुलासा। मध्य प्रदेश बोर्ड की जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने और जोन डायरेक्टर के आदेश के बावजूद बारां सीएमएचओ द्वारा कार्यवाही न करना गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। जानिए कैसे दूसरे के रोल नंबर पर हासिल की सरकारी नौकरी।
Magh Purnima 2026 की संपूर्ण जानकारी: जानें 1 फरवरी को स्नान और दान का शुभ मुहूर्त, ब्रह्म मुहूर्त का समय और भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री की पूरी सूची। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार क्यों खास है इस दिन गंगा स्नान और कैसे करें सत्यनारायण कथा का पाठ? सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये विशेष ज्योतिषीय उपाय और जानें दान का सही महत्व।
झाड़ोल के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय: राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल महाकुंभ का भव्य आगाज
झाड़ोल में युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ हो गया है। जयपुर, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात की दिग्गज टीमें इस ऐतिहासिक खेल आयोजन में अपना दमखम दिखा रही हैं। 28 जनवरी तक चलने वाले इस रोमांचक महाकुंभ की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें और जानें कौन-कौन सी हस्तियाँ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 23 फरवरी को मतदान, 27 फरवरी को मतगणना
रांची। झारखंड में पिछले कई वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगर निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के शहरी स्थानीय निकायों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को फिर से गति मिलने जा रही है। आयोग के अनुसार राज्य के सभी […] The post झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 23 फरवरी को मतदान, 27 फरवरी को मतगणना appeared first on Sabguru News .
Tata Sierra का 'गोल्डन' रहस्य; क्या वाकई नई SUV में जड़ा है असली सोना?
क्या नई टाटा सिएरा में सच में लगा है 24 कैरेट सोना? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों की पूरी सच्चाई यहाँ जानें। 23 साल बाद वापसी कर रही टाटा सिएरा के 'येलो गोल्ड' थीम, उसकी असली कीमत, फीचर्स और पेंट फिनिश की विस्तृत पड़ताल। जानें क्या यह वाकई असली सोना है या सिर्फ टाटा मोटर्स की एक स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति।
उदयपुर में UGC के नए भेदभावपूर्ण कानून के खिलाफ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने विशाल जनआंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। समस्त सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि यह विभाजनकारी कानून वापस नहीं लिया गया, तो छात्र शक्ति और सर्व समाज सड़कों पर उतरकर निर्णायक संघर्ष करेगा। जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों उबल रहा है उदयपुर।
बारां में गूंजा लोकतंत्र का उद्घोष: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अमित भार्गव सहित योद्धा सम्मानित
बारां में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहाँ जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वीप सह-प्रभारी अमित भार्गव सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। छात्राओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नवमतदाताओं के उत्साह ने लोकतंत्र के इस उत्सव को यादगार बना दिया। पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
बारां के धावक मोहित सिंह हाड़ा ने 26 घंटे की निरंतर दौड़ लगाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। डॉ. संजय मीणा के साथ उन्हें जिला प्रशासन और बारां जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। 'फिट इंडिया' को समर्पित इस उपलब्धि ने युवाओं में जोश भर दिया है। पढ़ें बारां के इन हीरोज की पूरी कहानी और उनके भव्य अभिनंदन का विवरण।
बारां के रोटरी उम्मेद भवन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने ध्वजारोहण कर रोटरी क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की। इस भव्य समारोह में रोटरी अध्यक्ष सूर्यप्रकाश विजय, सचिव महेश तिवारी सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे। देशभक्ति और समाज सेवा के संकल्प से सराबोर इस गौरवशाली आयोजन की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में श्रीमती राखी राठौड़ ने भाजपा महिला मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नोहर की पूर्व प्रधान उर्मिला बिजारणियां ने उन्हें बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण का संकल्प दोहराया। जानें कैसे राखी राठौड़ का नेतृत्व राजस्थान में महिला राजनीति की नई दिशा तय करेगा और संगठन को नई ऊर्जा देगा।
बारां शहर के मुख्य बाजार में व्यापार मंडल द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख उद्योगपति विष्णु कुमार साबू की उपस्थिति और सुरेंद्र कुमार गालव की अध्यक्षता में ध्वजारोहण, तिरंगा रैली और महाराणा प्रताप प्रतिमा के जलाभिषेक के साथ भव्य आयोजन हुआ। हास्य क्लब और सेवा संघ के सहयोग से आयोजित इस समारोह में शहर के दिग्गज व्यापारियों ने अपनी एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया।
अडानी का 'फ्लाइंग' मास्टरस्ट्रोक! भारत में बनेंगे स्वदेशी विमान; ब्राजील की कंपनी से मिलाया हाथ
अडानी समूह और ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर ने भारत में क्षेत्रीय विमान बनाने के लिए ऐतिहासिक समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत भारत में एक 'फाइनल असेंबली लाइन' स्थापित की जाएगी, जहाँ 150 सीटों तक के कमर्शियल विमान बनेंगे। 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली इस महा-डील की पूरी रिपोर्ट, तकनीकी बारीकियों और भविष्य के लक्ष्यों के साथ।
सलूम्बर के लसाडिया में चोरों का आतंक! चमनपुरा में फूलचंद मेघवाल के घर से 10 लाख की बड़ी चोरी। रात के अंधेरे में छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने सोने-चांदी के भारी जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ। सीआई भरत सिंह राजपुरोहित ने शुरू की जांच, ग्रामीणों में भारी रोष। पढ़ें पूरी खबर।
बारां के मोठपुर में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में बाल व्यास शाश्वत महाराज और जिला प्रचारक हितेश ने हिंदू एकता और सामाजिक समरसता का आह्वान किया। भव्य कलश यात्रा और प्रेरक उद्बोधन के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने सनातन संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के प्रति समाज को जागृत करने का नया संकल्प लिया। पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
डूंगरपुर के आदर्श नगर में RUIDP की लापरवाही से बड़ा हादसा! सीवरेज और पाइपलाइन खुदाई के बाद कच्ची छोड़ी गई सड़क धंसने से एक कार गहरे गड्ढे में फंस गई। जल भराव और मिट्टी के कटाव ने सड़क को बनाया जानलेवा। शहर में खराब सड़कों और उड़ती धूल से जनता त्रस्त, विभाग की अनदेखी पड़ रही भारी। पढ़ें पूरी खबर।
डूंगरपुर नगर परिषद की अंतिम बैठक में टाइगर हिल्स जमीन मामले में 1 करोड़ की बकाया वसूली के लिए सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कुर्की और ढोल बजाने के कड़े निर्देश दिए। स्लॉटर हाउस की जमीन पर पुस्तकालय बनाम गौशाला निर्माण को लेकर पार्षदों में भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। शहर के विकास और वित्तीय अनुशासन पर केंद्रित इस खबर की पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
बांसवाड़ा के 84 थाने में जैन समाज ने शरद कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशजी खोडानिया के विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए समाजसेवी अनिल कुमार जैन, भंवरलाल जैन और अन्य ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज ने दो टूक कहा कि प्रतिष्ठा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
बारां के सहायक उपनिरीक्षक परशुराम रावल को गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने 'महानिदेशक डिस्क' से सम्मानित किया। कोटा पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में अपराध नियंत्रण और इंटेलिजेंस में रावल के उत्कृष्ट योगदान को सराहा गया। बारां एसपी अभिषेक अंदासु की मौजूदगी में मिले इस सम्मान ने जिले का गौरव बढ़ाया है। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
2027 तक स्थिर रहेगी रेपो रेट; भारतीय अर्थव्यवस्था के 'गोल्डन एरा' का नया आगाज
डीबीएस बैंक की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2027 तक दुनिया की सबसे तेज प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट में 2026-27 के दौरान रेपो रेट के 5.25% पर स्थिर रहने और जीडीपी विकास दर 6.5% के करीब रहने का अनुमान जताया गया है। वैश्विक बॉन्ड बाजार में उथल-पुथल के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित फैसलों पर विस्तृत आर्थिक विश्लेषण।
आमेट के सरकारी उप जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और दुर्व्यवहार के खिलाफ पुष्पेंद्र जांगिड़ और पिंटू मेवाड़ा ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। नौ दिन पहले दिए गए अल्टीमेटम पर प्रशासन की चुप्पी के बाद युवाओं ने यह बड़ा कदम उठाया। चिकित्सा मंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बावजूद सुधार न होने पर अब जन-आक्रोश चरम पर है। क्या प्रशासन समय रहते जागेगा या यह आंदोलन उग्र रूप लेगा?
केलवा के शांतिनगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा जनसैलाब। कथा वाचक निर्मल राम महाराज ने पाप-पुण्य के चक्र और श्रीकृष्ण के 16,108 विवाहों के आध्यात्मिक रहस्य को उजागर किया। उन्होंने बताया कि कैसे भागवत श्रवण से पूर्वजन्म के पाप नष्ट होते हैं। बाणासुर वध प्रसंग के साथ धर्म और सत्य की विजय का संदेश दिया गया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई भव्य आरती।
भीलवाड़ा की चपरासी कॉलोनी स्थित मदरसा कादरिया में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पेश इमाम हाफीज शरिफुल कादरी ने ध्वजारोहण कर देश की एकता और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। सदर अय्युब खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई बांटी गई और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आमेट में नारी शक्ति का शंखनाद: कन्या सुरक्षा सर्कल पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
आमेट में 77वें गणतंत्र दिवस पर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कन्या सुरक्षा सर्कल पर भव्य ध्वजारोहण किया गया। देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण के संगम वाले इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य जनों ने कन्या सुरक्षा और राष्ट्र की एकता का संकल्प लिया। पढ़ें इस गौरवशाली समारोह की पूरी रिपोर्ट, जिसमें शामिल हुए नगर के प्रमुख व्यक्तित्व और मातृशक्ति।
भीलवाड़ा में उमड़ा वैश्य समाज का हुजूम: सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के जरिए दिया 'जीवन रक्षा' का महामंत्र
भीलवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF) युवा शाखा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयोजित भव्य यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अंकित सोमानी और देवेंद्र डाणी के नेतृत्व में वैश्य समाज ने सड़क नियमों के पालन की शपथ ली और पुलिस विभाग के सहयोग से जन-जन तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाया। जानें इस खास पहल के सभी विवरण और शामिल प्रमुख हस्तियों के नाम।
आमेट में कांग्रेस का बड़ा दांव: अनिल बैरवा को मिली एससी ब्लॉक की कमान, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
आमेट में कांग्रेस संगठन का विस्तार! ममता भूपेश की अनुशंसा पर अनिल बैरवा बने एससी ब्लॉक अध्यक्ष। डॉ. सीपी जोशी और हरिसिंह राठौड़ सहित दिग्गज नेताओं ने जताई खुशी। जानें कैसे यह नियुक्ति राजसमंद की राजनीति में कांग्रेस के एससी समीकरणों को नई मजबूती देगी और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेगी।
भीलवाड़ा में लायन्स क्लब द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जहाँ RJS आशुतोष शर्मा और RAS दीपक व्यास को 'भीलवाड़ा गौरव' सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'द लायन' में क्लब की सेवा गाथा छपने पर हर्ष जताया गया। ध्वजारोहण, सम्मान समारोह और समाज सेवा के संकल्प के साथ इस गौरवमयी आयोजन में शहर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।
राजसमंद के केलवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथियों की उपस्थिति के बीच भामाशाह सुमित पारीक ने विद्यालय में पानी की टंकी बनवाने की घोषणा कर जनसेवा की मिसाल पेश की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने शिक्षा और सामाजिक सरोकारों के प्रति कस्बे के समर्पण को जीवंत कर दिया।
भीलवाड़ा के जुनावास विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जहाँ मुख्य अतिथि गोपाल लाल माली ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश दिया। छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भारी जनसमूह की उपस्थिति ने इस समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
आमेट की धरती पर गूंजा 'जय हिंद' का उद्घोष: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंगों में डूबा उपखंड
आमेट की धरती पर गूंजा 'जय हिंद' का उद्घोष: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंगों में डूबा उपखंड
भीलवाड़ा पुलिस की बनास नदी में फिल्मी स्टाइल रेड, डम्पर में छिपकर पहुंची टीम ने जब्त किए २१ माफिया वाहन। साथ ही आसींद में किराना दुकान में चोरी की बड़ी साजिश नाकाम, चार शातिर आरोपी गिरफ्तार। पढ़ें पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव और आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में हुई इस बड़ी कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट।
गणतंत्र दिवस पर वायरल हुए एक गुब्बारे वाले वीडियो का सच सामने आ गया है। जिसे भारत में बच्चे पर हमले की 'क्रूर हिंसा' बताया जा रहा था, वह दरअसल बांग्लादेश का मानवता से भरा वीडियो निकला। 10 सेकंड की काट-छाँट वाली क्लिप के जरिए फैलाए गए इस सांप्रदायिक झूठ और बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल से निकले 2 मिनट के असल वीडियो की पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।
भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में RMSRU द्वारा आयोजित चौथे वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। डॉ. राजेंद्र छिपा ने किया उद्घाटन। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की 6 टीमें खिताबी जीत के लिए भिड़ रही हैं। खेल कौशल और आपसी समन्वय के इस अनूठे संगम में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स दिखा रहे हैं अपना दम। जानिए इस रोमांचक खेल उत्सव की पूरी रिपोर्ट।
28 January Birthday: आपको 28 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!
28 January Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 28 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: जया एकादशी 2026: जीवन में सफलता और संकटों से मुक्ति दिलाने वाले 10 अद्भुत लाभ दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28 शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062 ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। परिवार: पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। सेहत: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति श्रुति हासन (Shruti Haasan): एक भारतीय अभिनेत्री और गायिका हैं जो तेलुगु, हिंदी और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh): भारतीय राजनीतिज्ञ। पंडित जसराज (Pandit Jasraj): मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले शास्त्रीय गायक। के.ऍम करियप्पा कोडंडेरा मडप्पा करियप्पा (K.M. Cariappa Kodandera Madappa Cariappa): फील्ड मार्शल, एक भारतीय सैन्य अधिकारी और राजनयिक तथा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे। लाजपत राय (Lala Lajpat Rai): पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी के संस्थापक और भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Weekly Rashifal 2026: साप्ताहिक राशिफल (26 जनवरी से 01 फरवरी 2026): जानिए इस सप्ताह आपके सितारे क्या कहते हैं!
भीलवाड़ा: गांधी मजदूर सेवालय में गूंजा राष्ट्रगान, कैलाश व्यास ने फहराया तिरंगा; उमड़ा जनसैलाब
भीलवाड़ा के गांधी मजदूर सेवालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर कैलाश व्यास ने ध्वजारोहण किया। इस भव्य समारोह में रामलाल जाट, शिवराम खटीक और भारी संख्या में कांग्रेस व इंटक पदाधिकारियों ने भाग लिया। माणिक्य लाल वर्मा और विजय सिंह पथिक जैसे महान सेनानियों को याद करते हुए जिले की राजनीतिक एकता और श्रमिक शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया गया।
भीलवाड़ा: नायक समाज ने फहराया तिरंगा, अब 22 फरवरी को होगा शक्ति प्रदर्शन और महासंग्राम
भीलवाड़ा के रघुवंशी नायक समाज छात्रावास में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव मनाया गया, जहाँ समाज सुधार का संकल्प लिया गया। साथ ही 22 फरवरी को होने वाले जिला स्तरीय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया और चुनावी गहमागहमी तेज हो गई है। जानिए इन्द्र कुमार, रामेश्वर लाल और ओमप्रकाश चौखलिया की दावेदारी और समाज के आगामी बड़े फैसलों की पूरी रिपोर्ट

13 C
