भारत एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का समुद्री परीक्षण करने वाला है जो महज कुछ सेकेंड्स में ही पाकिस्तान और चीन पर एटम बम गिरा सकती है। इसकी रेंज में दुनिया के आधे से ज्यादा देश आते हैं। नाम है K6 हाइपरसोनिक मिसाइल। क्या K6 ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाइल से भी ज्यादा घातक है? इसे किस तरह की पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है और भारत के लिए K6 हाइपरसोनिक मिसाइल कितनी जरूरी है जानने के लिए इमेज पर क्लिक कर वीडियो देखें।
‘सुबह के 9:30 बजे थे। काम शुरू हुए आधा घंटा ही हुआ था। तभी जोरदार धमाका हुआ। पूरी फैक्ट्री हिल गई। एक पल के लिए लगा जैसे कोई बम गिरा हो या भूकंप आ गया हो। हम लोग डरकर बाहर भागे। सामने वाली फैक्ट्री में धुआं उठता देखा, तो भागकर वहां गए।' 'बहुत भयानक मंजर था। लोग बुरी तरह से जले हुए थे। शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। पूरे शरीर पर सफेद पाउडर था। तीन मंजिला फैक्ट्री ढह चुकी थी। मैंने जिंदगी में पहली बार इतना भयानक मंजर देखा।’ बिहार के आरा के रहने वाले घनश्याम तेलंगाना की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के गवाह हैं। ये हादसा 30 जून की सुबह संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। ये जगह राजधानी हैदराबाद से करीब 65 किमी दूर है। ब्लास्ट फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में हुआ। 36 लोग मारे गए। इस प्लांट में एक शिफ्ट में 100 लोग काम करते थे। इनमें 60 मजदूर और 40 बाकी स्टाफ हैं। अभी करीब 50 लोग लापता हैं। यानी मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। ज्यादातर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। दैनिक भास्कर हादसे के अगले दिन फैक्ट्री साइट पर पहुंचा। बाहर लापता लोगों के परिवार मिले। सभी की दर्दभरी कहानियां हैं। हम कुछ चश्मदीदों से भी मिले। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहली कहानी संगीता देवी कीबेटी ने बच्चे को जन्म दिया, उसी दिन दामाद लापता फैक्ट्री के टूटे गेट और दीवार के बाहर बैठीं संगीता देवी पथराई आंखों से मलबे का ढेर देख रही थीं। हवा में केमिकल की गंध घुली है, लेकिन संगीता का ध्यान इस पर नहीं है। एक दिन बीत गया उन्हें अपने दामाद का इंतजार है, लेकिन ये इंतजार खत्म नहीं हो रहा। 30 जून की सुबह उनकी बेटी ने बच्चे को जन्म दिया था। इसी सुबह उनके दामाद और बेटा फैक्ट्री में काम करने आए थे। घर में बच्चे के जन्म की खुशी शुरू भी नहीं हुई थी कि हादसे की खबर आ गई। संगीता बोलने की कोशिश करती हैं, लेकिन शब्द गले में अटक जाते हैं। बिलखते हुए वे बताती हैं, ‘मेरा बेटा राधेश्याम और दामाद अब तक नहीं मिले हैं। सुबह 4 बजे से यहां बैठी हूं। आप ही बताइए सर, मैं क्या करूं। बेटी की अभी-अभी डिलीवरी हुई है और उसका पति अंदर फंसा हुआ है। अभी तो बेटी का ख्याल रखना चाहिए और मैं यहां बैठी हूं।’ दूसरी कहानी ज्योत्सना की19 दिन पहले भांजे ने नौकरी जॉइन की, पहली सैलरी भी नहीं ले पायाफैक्ट्री के बाहर भीड़ में खड़ी ज्योत्सना को 19 साल के भतीजे अजय मंडल का इंतजार है। अजय पहली बार घर से बाहर निकला था। वो काम के लिए ज्योत्सना के पास आया था। वे बताती हैं, ‘उसने बीती 11 तारीख को फैक्ट्री में काम शुरू किया था। पेपर कटिंग का काम करता था। 30 जून को सुबह 7:30 बजे काम के लिए निकला था। फैक्ट्री में एंट्री से पहले मोबाइल फोन सिक्योरिटी के पास जमा कर दिया था। अब न उसकी खबर मिल रही है और न लाश। उसके सुपरवाइजर ने बताया कि उसका नाम पाटनचेरु हॉस्पिटल से आई लिस्ट में है। मैं वहां गई, तो वो नहीं मिला, न घायलों में और न मरने वालों में।’ तीसरी कहानी रामतीरथ कीफैमिली को कोई खबर नहीं, एक से दूसरे हॉस्पिटल भाग रहे प्रयागराज से आए रामतीरथ हाल ही में पिता बने थे। उनके बहनोई प्रवीण इसी कंपनी में बस चलाते हैं। प्रवीण बताते हैं, ‘हादसे का पता चला, मैं भागकर यहां आया। मैं कल से उन्हें ढूंढ रहा हूं। हॉस्पिटल भी गया। वहां इतनी लाशें हैं कि अंदर जाकर देखने नहीं दिया जा रहा।’ ‘हमें कहीं से मदद नहीं मिल रही। सब एक से दूसरी जगह दौड़ा रहे हैं। कोई हेल्प डेस्क तक नहीं है। पुलिसवाले महिलाओं और घरवालों को धक्का मारकर हटा रहे हैं। कंपनी ने अब तक सुध नहीं ली है।’ रामतीरथ की बहन रेखा का दर्द और भी गहरा है। वे अपने सगे भाई के साथ चचेरे भाई को भी खोज रही हैं। रेखा कहती हैं, ‘हमें 30 जून की दोपहर 1 बजे हादसे का पता चला। हम तभी से यहां हैं। हमें अंदर नहीं जाने दे रहे। भाई की कोई खबर नहीं है।’ चौथी कहानी मुइनुद्दीन खान कीपत्नी की डेडबॉडी का पता चला, लेकिन लाने के लिए पैसे नहींमुइनुद्दीन खान की पत्नी रुखसाना फैक्ट्री में काम करती थीं। हादसे में उनकी मौत हो गई। डेडबॉडी का पता चल गया है, लेकिन मुइनुद्दीन की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। वे बताते हैं, ‘मेरी पत्नी की डेडबॉडी पाटनचेरु हॉस्पिटल में है। मेरी जेब में एक रुपया नहीं है।’ पांचवी कहानी स्नेहा कीभाई ने दो दिन पहले ही फैक्ट्री में काम शुरू किया, अब उसका पता नहीं स्नेहा दो दिन से अपने भाई जस्टिन को ढूंढ रही हैं। वे बताती हैं, ‘जस्टिन ने 28 जून को ही फैक्ट्री जॉइन की थी। 30 जून को सुबह 7:30 बजे काम पर गया था। फिर उसका पता नहीं चला। दो दिन से हर जगह तलाश लिया, अस्पताल में भी देखा, लेकिन वो नहीं मिला।’ ‘दो साल पहले मां गुजर गई थीं। घर में पापा, मैं, बहन और जस्टिन हैं। हम किसी से जस्टिन के बारे में पूछते हैं, तो हमें भगा देते हैं। मुख्यमंत्री आए और चले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एंबुलेंस से डेडबॉडी ला रहे हैं, लेकिन हमें देखने तक नहीं दिया जा रहा।’ जस्टिन की दूसरी बहन शिल्पा कहती हैं, ‘हादसे को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, अब तक सभी डेडबॉडी नहीं निकाली गई हैं। रेस्क्यू टीम आराम से खा-पी रही है, हमारे अपने अंदर फंसे हैं। कंपनी और अधिकारी सच्चाई छुपा रहे हैं। कह रहे हैं कि ड्यूटी पर सिर्फ 174 लोग थे। यहां एक शिफ्ट में 500 लोग काम करते हैं।’ ‘हम कल से बिना खाए-पिए सड़कों पर हैं। जिम्मेदार लोग आराम से हैं। हमें सरकार का पैसा या मुआवजा नहीं चाहिए। हमें हमारे लोग वापस चाहिए। कंपनी को तुरंत सीज किया जाए। ये मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर रही थी। इसकी बनावट इतनी खराब थी कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला।’ छठी कहानी चांदनी कीभाई, जीजा, ताऊ मलबे में दबे, पुलिस मदद नहीं कर रहीबिहार की राजधानी पटना की रहने वालीं चांदनी के भाई, जीजा और ताऊ मलबे में दबे हैं। चांदनी बताती हैं, ‘भैया और जीजा पैकिंग का काम करते थे। दोपहर 1 बजे मम्मी का फोन आया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। मैं भागकर पहुंची तो मम्मी रो रही थीं। अब तक कोई कुछ नहीं बता रहा। पुलिस भी मदद नहीं कर रही। ऐसा लग रहा है कि यहां सिर्फ तेलुगु बोलने वालों की सुनी जा रही है।’ सातवीं कहानी नरेंद्र कीएक साथी जख्मी, तीन लापता, पूछने पर पुलिस ने पीटापटना के रहने वाले नरेंद्र तिवारी इसी फैक्ट्री में काम करते हैं। वे बताते हैं, ‘मेरा एक साथी पटनाचेरू के हॉस्पिटल में घायल मिला। डॉक्टर कह रहे हैं कि उसकी हालत गंभीर है। बचने के चांस सिर्फ 50% हैं। तीन और साथी दिलीप गोसाईं, राजेन्द्र पासवान और दीपक कुमार तीन दिन से लापता हैं।’ चश्मदीद बोले- धमाका हुआ और पूरी बिल्डिंग ढह गईइंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले घनश्याम हादसे के चश्मदीद हैं। उनकी फैक्ट्री हादसे वाली जगह के ठीक सामने है। ब्लास्ट के बाद वे सबसे पहले वहां पहुंचे थे। घनश्याम बताते हैं, ‘धमाका इतना तेज था कि हमारी फैक्ट्री का शेड तक हिल गया। हमारे सारे मजदूर डरकर बाहर भागे। हम ब्लास्ट वाली जगह पहुंचे। वहां लोग बुरी हालत में थे । बाहर भागकर आ रहे स्टाफ को हमने एक बस में बिठाकर हॉस्पिटल भेजा। आधे घंटे में पुलिस और NDRF की टीमें आ गईं। इसके बाद हमें पीछे हटा दिया गया।’ घनश्याम भले आधे घंटे में मदद पहुंचने की बात कहें, लेकिन एक और चश्मदीद प्रमोद का आरोप है कि रेस्क्यू काफी देर से शुरू हुआ। वे कहते हैं, ’हादसे के बाद प्रशासन का रवैया बहुत ढीला था। घटना सुबह 9:30 बजे हुई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी दोपहर 12 बजे आई। बचाव का काम तो दोपहर 2 बजे शुरू किया गया, यानी पूरे 5 घंटे की देरी से।’ ड्रायर में खराबी से ब्लास्ट, 100 मीटर दूर जा गिरे मजदूरशुरुआती जांच के मुताबिक, फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में एक ड्रायर में खराबी आने की वजह से ये ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज दो किमी दूर तक सुनाई दी। तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी ढह गई। उसमें काम कर रहे मजदूर 100 मीटर दूर तक जा गिरे। संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने मंगलवार शाम तक मरने वालों की संख्या 36 बताई है। इसमें 31 शव फैक्ट्री से मिले। 5 लोगों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा। 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। फैक्ट्री में एक शिफ्ट में 100 से ज्यादा लोग काम करते थे। इनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर थे। हादसे के बाद NDRF, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू में जुट गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरने वालों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 1 जुलाई को ब्लास्ट वाली साइट पर पहुंचे। उन्होंने मरने वालों के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। ब्लास्ट मामले में गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज जिला पुलिस ने फार्मा कंपनी के प्लांट में हुए ब्लास्ट के केस में FIR दर्ज की है। SP परितोष पंकज ने बताया कि हमने इस मामले में BNS की धारा 105, 110 और 117 के तहत केस दर्ज किया है। धारा 105 गैर इरादतन हत्या के लिए सजा से जुड़ी है। धारा 110 गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास से संबंधित है। धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध से जुड़ी है।’ तेलंगाना के फैक्ट्री विभाग के एक अधिकारी ने भी कहा कि हम इस घटना पर फार्मा प्लांट के मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। हम जांच कर रहे हैं। हम फैक्ट्री अधिनियम 1948 के तहत लाइसेंस धारक और यूनिट के प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी करेंगे और उनसे चूक के बारे में जवाब मांगेंगे।’ अधिकारी ने कहा कि नोटिस कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है।
यूपी में कासगंज के बहादुरनगर से करीब 25 किमी दूर गंज गुंदवाड़ा नाम का गांव है। यहीं प्रियंका का घर है। प्रियंका के कमरे में उनकी फोटो लगी है। फोटो पर माला चढ़ी है। 20 साल की प्रियंका अब जिंदा नहीं हैं। ठीक एक साल पहले हाथरस के सिकंदराराऊ में सूरजपाल बाबा का सत्संग सुनने गई थीं। इसमें भगदड़ मची तो प्रियंका भीड़ में दब गईं। प्रियंका के घर में अब भी सूरजपाल बाबा उर्फ नारायण हरि साकार की फोटो लगी है। सूरजपाल बाबा का आश्रम बहादुरनगर में ही है। उन्हें भगदड़ मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। प्रियंका की मां राधा भी बाबा को दोष नहीं देतीं। कहती हैं, ‘जिनका समय आ गया था, वे भगवान के पास चले गए। ये उनका नसीब है।’ 2 जुलाई, 2024 को सिकंदराराऊ में सूरजपाल बाबा का सत्संग हुआ था। बाबा जाने लगे तो भक्त उनके पीछे भागे। सत्संग वाली जगह मिट्टी गीली थी, इसलिए लोग फिसलकर गिरने लगे। भगदड़ मची और 121 लोग मारे गए। केस अभी कोर्ट में है। मामले में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया, सभी जमानत पर हैं। अगली सुनवाई 19 जुलाई को होनी है। इस घटना के बाद से सूरजपाल बाबा एक बार ही सामने आए हैं। भगदड़ के एक साल बाद भी कुछ सवाल बाकी हैं-1. भगदड़ कैसे मची, इसमें किसकी लापरवाही थी?2. कहा गया कि सूरजपाल बाबा की चरणरज लेने के लिए लोग उनके पीछे भागे थे, क्या सच में ऐसा था?3. सत्संग के आयोजकों ने गलती की या पुलिस-प्रशासन की लापरवाही इतनी मौतों की वजह बनी?4. सत्संग में भगदड़ हादसा था या साजिश? दैनिक भास्कर ने इन सवालों की पड़ताल की। सत्संग में तैनात लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानी LIU के पुलिसवालों के बयान से लेकर जांच के लिए बने न्यायिक आयोग की 1670 पेज की रिपोर्ट भी हमारे पास है। हम घटना में मारे गए लोगों के परिवार तक पहुंचे। सूरजपाल बाबा के आश्रम गए। उनके वकील से भी बात की। जांच आयोग की रिपोर्टभगदड़ की जांच के लिए यूपी सरकार ने 3 जुलाई 2024 को न्यायिक आयोग बनाया था। इसमें रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड IAS हेमंत राव और रिटायर्ड IPS भावेश कुमार सिंह शामिल थे। 20 फरवरी, 2025 को आयोग ने 1670 पन्ने की रिपोर्ट सरकार को सौंपी। 5 मार्च को इसे विधानसभा में पेश किया गया। आयोग ने जांच से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए। सभी से 30 से 50 सवाल पूछे गए। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा समेत मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए गए। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट में भगदड़ की वजहें लिखी हैं। आखिर में आयोग ने करीब 27 पेज में निष्कर्ष दिया है। वजह-1: बिना जांच जल्दबाजी में परमिशन दी18 को आवेदन, 19 जून को परमिशन, कोई अधिकारी जगह देखने नहीं गयाआयोग ने लिखा है कि सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने 18 जून, 2024 को 80 हजार लोगों के आने की जानकारी देते हुए सत्संग की परमिशन मांगी थी। इस पर मौके से जांच रिपोर्ट लाकर अनुमति देने की जिम्मेदारी पुलिस की थी। कचौरा चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह को ये रिपोर्ट देनी थी। जांच रिपोर्ट जिस दिन मांगी गई, उसी दिन मनवीर सिंह ने कार्यक्रम को परमिशन देने की मंजूरी दे दी। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष कुमार और सीओ आनंद कुमार ने एप्लिकेशन SDM रविंद्र कुमार को सौंप दी। इसके बाद 19 जून को परमिशन दे दी गई। जांच में पता चला कि परमिशन देने से पहले कोई अधिकारी सत्संग वाली जगह देखने नहीं गया। सभी ने बिना जांच किए कार्यक्रम की परमिशन दे दी। वजह-2: परमिशन लेटर में लोगों की अनुमानित संख्या का कॉलम खाली छोड़ासत्संग की अनुमति वाले आदेश में कुल 13 कॉलम थे। इसमें एक कॉलम आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या का था। ये कॉलम खाली छोड़ दिया गया। आवेदन देते वक्त 80 हजार लोगों के आने की संभावना जताई गई थी। वीडियो और चश्मदीदों की गवाही से साफ है कि कार्यक्रम मे 2.5 से 3 लाख लोग थे। वजह-3: सूरजपाल बाबा के आने-जाने का रूट नहीं बनायारिपोर्ट में लिखा है कि पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अनुमति की शर्तों की जांच नहीं की। पहली शर्त थी कि कार्यक्रम में हथियार, लाठी-डंडे नहीं लाए जाएंगे। एक दिन पहले ही सेवादार डंडे लेकर ड्यूटी कर रहे थे। एक शर्त ये भी थी कि सूरजपाल बाबा के सत्संग वाली जगह तक आने और लौटने के लिए अलग से रूट बनेगा। न ऐसा रूट चार्ट बना और न ही रूट तैयार किया गया। सूरजपाल बाबा को सत्संग में लोगों के बीच से ही रास्ता बनाकर लाया गया। उसी रास्ते से वापस भी ले गए। सत्संग में भूत-प्रेत की बीमारी ठीक करने का दावारिपोर्ट में लिखा है कि सत्संग के बारे में दावा किया गया कि इसमें आने से भूत-प्रेत की बाधाएं दूर हो जाएंगी। इससे अंधविश्वास, कुरीतियों को बढ़ावा देने और भोले लोगों को बहकाने की बात साबित होती है। इसके अलावा आयोजकों ने सत्संग में आने वाले लोगों की सुरक्षा, भीड़ का मैनेजमेंट और ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से कहा कि सरकारी विभाग निश्चिंत रहें। फिर भी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी। भगदड़ हादसा थी या साजिश, इस पर आयोग ने लिखा कि सभी से बातचीत, दस्तावेज और सबूतों से ये हादसा ही लग रहा है। क्या सूरजपाल बाबा की चरणरज लेने के चक्कर में हादसा हुआइस पर जांच आयोग ने रिपोर्ट में लिखा है कि पुलिस, प्रशासन, दूसरे सरकारी विभागों और चश्मदीदों के बयानों में मंच से चरणरज लेने और उससे सारी समस्या दूर होने की घोषणा की बात है। चरणरज लेने के लिए दौड़ी भीड़ की वजह से ये घटना होना बताया गया है। हालांकि कई श्रद्धालु और खुद सूरजपाल बाबा ने अपने बयान में चरणरज जैसी परंपरा न होने की बात कही है। कई दिनों से सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं ने बयान दिया कि नए श्रद्धालु चरणरज लेते हैं। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार ने बताया कि सत्संग में जाने वाले श्रद्धालु वहां से चरणरज लाते थे। जांच के दौरान सूरजपाल बाबा के मंच से निकलकर हाईवे पार करने तक के वीडियो में भी ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। इसलिए चरणरज लेने की वजह से ये हादसा हुआ, ये नहीं कहा जा सकता। भीड़ पर जहरीला स्प्रे करने, साजिश रचने की बात नकारीरिपोर्ट के मुताबिक, सूरजपाल बाबा ने आयोग को भेजे शपथ पत्र में कहा था कि हाफ पैंट-टीशर्ट पहने 15-20 युवकों ने भीड़ पर जहरीला स्प्रे किया और भाग गए। दावा किया गया कि जहरीले स्प्रे से लोग गिरकर बेहोश होने लगे। जांच के वक्त उन्होंने इससे इनकार कर दिया और दूसरा शपथ पत्र दिया। इससे लगता है कि जहरीले स्प्रे की बात शपथ पत्र में लिखवाई गई थी। आयोग को दिए बयानों से साफ है कि ये तथ्य भरोसेमंद नहीं है। LIU ने एक दिन पहले ही कहा था- एक लाख लोग जुट सकते हैंदैनिक भास्कर के पास आयोग की रिपोर्ट के अलावा चार्जशीट भी है। इसमें लोकल इंटेलिजेंस यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमन लाटियान का बयान है। इसमें कहा गया है कि मुझे आयोजन के बारे में 30 जून, 2024 को पता चला था। 1 जुलाई की शाम मैंने हाथरस एसपी के कैंप कार्यालय में मौखिक रूप से भी जानकारी दी थी। तब 1 लाख लोग जुटने की आशंका जताई गई थी। कार्यक्रम में सूचना जुटाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह और गौरव कुमार की ड्यूटी लगाई थी। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बयान में कहा, 'मैं 2 जुलाई 2024 को सूरजपाल बाबा के कार्यक्रम में गया था। दोपहर 12:10 बजे तक सत्संग सही से चल रहा था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सूरजपाल बाबा निकल गए। फुलरई कट से उनकी गाड़ी मुड़ रही थी। उसी कट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।' 'बाबा को देखने और रज लेने की प्रथा के कारण भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाबा के कमांडो, आयोजक, सेवादार दौड़ते हुए बाबा की गाड़ी निकालने के लिए रास्ता बना रहे थे। उनके हाथ में डंडे भी थे। वे उसी से धकियाते हुए लोगों को साइड कर रहे थे। भीड़ का दबाव ज्यादा होने की वजह से भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते गए। फायर टेंडर से श्रद्धालुओं पर पानी का छिड़काव भी किया गया।' 'भगदड़ में घायल हुए लोगों को सिकंदराराऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तब मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। कुछ दूर जाने पर नेटवर्क आया, तो मैंने प्रभारी को सूचना दी।' उनसे पूछा गया कि सत्संग खत्म होने के बाद हाफ पैंट-टीशर्ट पहने हुए लड़कों को स्प्रे करते हुए देखा था। नरेंद्र सिंह ने जवाब दिया- नहीं। मत्था टेकने सूरजपाल बाबा के आश्रम आ रहे भक्तसूरजपाल बाबा का आश्रम कासगंज के बहादुरनगर में है। ये जगह भगदड़ वाली जगह से करीब 26 किमी दूर है। भगदड़ के बाद भी आश्रम में श्रद्धालुओं का आना नहीं रुका। आश्रम की दीवारों पर जगह-जगह लिखा है कि यहां फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना सख्त मना है। हम एक घंटा आश्रम के बाहर रुके। इस दौरान 40 से ज्यादा भक्त मत्था टेकने पहुंचे। आश्रम के एंट्री पॉइंट पर एक लाइन में कई हैंडपंप लगे हैं। हमने देखा कि कई महिलाएं आईं, हैंडपंप से पानी लिया और नारायण हरि साकार का नाम लेकर पी लिया। हमने इन महिलाओं से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुईं। इतना जरूर कहा कि पानी पीने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। दिक्कतें दूर हो जाती हैं। आश्रम का गेट किसी महल की तरह है। गेट के अंदर खुला एरिया, फिर बड़ा सा किचन है। किचन में कुछ लोग खाने की तैयारी कर रहे थे। हमने एक सेवादार से पूछा कि क्या यहां सत्संग होता है? उसने बताया, ‘आखिरी बार नवंबर 2014 में हुआ था। श्रद्धालु बढ़े, तो फिर सत्संग बाहर ही होने लगे। यहां सत्संग नहीं होता, लेकिन श्रद्धालु आते हैं।’ ‘यहां दानपेटी नहीं है, न चंदा लिया जाता है। श्रद्धालु मर्जी से आते हैं, मत्था टेकते हैं, फिर चले जाते हैं। आश्रम में सेवादार ही रहते हैं। अभी यहां 70-80 सेवादार हैं।’ आश्रम के गेट के बगल में नारायण हरि साकार ट्रस्ट का स्कूल है। उसके बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के रहने की जगह है। यहां 24 घंटे सिक्योरिटी रहती है। किसी की एंट्री नहीं होती। हमने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन रोक दिया गया। विक्टिम फैमिलीभगदड़ में प्रियंका की मौत, उनका परिवार अब भी बाबा का भक्तबहादुरनगर से करीब आधा घंटा दूर गंज गुंदवाड़ा गांव है। हाथरस भगदड़ में मारी गईं प्रियंका इसी गांव से थीं। प्रियंका के घर उनकी मां राधा देवी मिलीं। वे बताती हैं, 'हमारे परिवार में हर महीने कोई-न-कोई बीमार पड़ जाता था। दवा से भी ठीक नहीं हो रहे थे। 7 साल पहले मेरे भाई बाबा के दर्शन करने बरेली जा रहे थे। मैं उनके साथ चली गई। बाबा से प्रभावित होकर फिरोजाबाद में अर्जी लगाई। इसके बाद घर में लोग ठीक होने लगे।' ‘दो साल पहले प्रियंका की तबीयत खराब हो गई थी। उस पर भूत चढ़ गया था। वो पूरे दिन जमीन पर लोटती रहती थी। बाबा घर आते थे। उन्होंने प्रियंका को ठीक कर दिया।' हमने पूछा- क्या प्रियंका के लिए इंसाफ चाहते हैं? राधा जवाब देती हैं, 'मैं अब भी अपने प्रभु जी का गुणगान करती हूं। उनकी पूजा करती हूं। ऐसे ही उनके दर्शन कर लेती हूं। जिनका समय आ गया था वे भगवान के पास चले गए। हम इसमें क्या इंसाफ मांगें।' ‘बाबा और उनके सेवादारों को सजा मिले’प्रियंका की फैमिली से मिलने के बाद हम कासगंज गए। हमारे पास मरने वालों की लिस्ट थी। नाम के सामने मोबाइल नंबर लिखे थे। हमने इन नंबरों पर कुछ लोगों से बात की। ज्यादातर लोगों ने बात नहीं की। इसी लिस्ट में आगरा के सिकंदरा की लक्ष्मी देवी का नाम था। उनके बेटे पवन ने हमसे बात की। पवन बताते हैं, ‘मेरी मां 5 साल से बाबा से जुड़ी थीं। मेरे परिवार को ये पसंद नहीं था। मोहल्ले की महिलाएं बाबा का सत्संग देखने जाती थीं। एक दिन मां भी चली गईं। तब से वो बाबा को फॉलो करने लगीं। मेरी फैमिली में कोई भी बाबा को नहीं पूजता।’ ‘मैंने मां को कई बार रोका। वो झगड़ा करने लगती थीं। हमारे घर में कोई बीमार नहीं था। ये मां की श्रद्धा थी। वो कभी बाबा को नहीं छोड़ती थीं। बाबा और सभी आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।' बाबा के वकील अब भी साजिश की बात पर कायमसूरजपाल बाबा की तरफ से दिल्ली के वकील डॉ. एपी सिंह केस लड़ रहे हैं। हमने उनसे पूछा कि आप भगदड़ के बारे में कोर्ट में क्या दलील दे रहे हैं? वे कहते हैं, 'हमने 80 हजार लोगों की परमिशन ली थी। मैरिज लॉन, स्टेडियम हो या क्लब, इनकी एक क्षमता होती है। हमारा कार्यक्रम खुले मैदान में था। आयोजन में कितने लोग आए, ये गिनने के लिए हमारे पास, पुलिस-फायर ब्रिगेड के पास कोई सिस्टम या मशीन नहीं थी। मेरा कहना है कि साजिश के तहत लोगों पर जहरीला स्प्रे किया गया। उन्हें मारा गया।‘ एक दिन पहले एक जुलाई को कुछ लोगों ने मुख्य आयोजक मधुकर को धमकी दी थी कि अगर उनके आदमी को समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया तो आयोजन नहीं होने देंगे। उसी के बाद साजिश के तहत भगदड़ कराई गई। अभी कोर्ट में क्या चल रहा है? डॉ. एपी सिंह कहते हैं, ‘कोर्ट में पुलिस अफसरों का बयान होना है। हमने 1200 लोगों के एफिडेविट दिए हैं। पुलिसवालों ने तो कहा है कि हमारे सेवादारों ने ही अपने लोगों को मार दिया। ऐसा संभव नहीं कि कोई अपने ही भक्तों पर हाथ उठाए। नारायण साकार हरि तो अपनी गाड़ी से उतरे ही नहीं। पुलिस की चार्जशीट झूठी है। वे अपने को बचाना चाहते हैं।’ एक साल हो गए, सूरजपाल बाबा कब लोगों के बीच आएंगे? डॉ. एपी सिंह कहते हैं कि उनकी इच्छा होगी, तब वे खुद आएंगे। वे अभी कहां हैं। इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।
‘इस साल यात्रा के लिए पिछले साल से काफी कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। लोग अपनी सेफ्टी को लेकर फिक्रमंद हैं। उत्तराखंड में हुए हेलिकॉप्टर हादसों ने भी लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।‘ राकेश कौल जम्मू-कश्मीर में सोशल एक्टिविस्ट हैं। वो भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद राकेश अपनी सेफ्टी को लेकर थोड़े चिंतित हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर भरोसा भी है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। 38 दिनों की ये यात्रा 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलेगी। इसके दो अलग-अलग रूट हैं। एक पहलगाम बेस कैंप से और दूसरा बालटाल बेस कैंप से अमरनाथ गुफा तक जाता है। यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था 2 जुलाई यानी आज निकल रहा है। फिर 3 जुलाई को पहलगाम और बालटाल से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की यात्रा शुरू होगी। पिछले साल 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे थे। हालांकि इस साल अब तक सिर्फ सवा 3 लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं और मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे- यात्रा कैसे और कहां से शुरू करें, कितने दिन की छुट्टी लें, कहां से बुकिंग करें, यात्रा के लिए रूट क्या होगा, वहां रुकने के इंतजाम और टोटल कितना खर्च होगा? सुरक्षा के क्या इंतजाम होंगे? अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हम जम्मू-कश्मीर पहुंचे। हमने रजिस्ट्रेशन से लेकर रुकने तक के इंतजाम देखे। यात्रा को लेकर हमने कश्मीर के टूर एंड ट्रैवल्स ऑपरेटर्स और सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम देख रहे अफसरों से भी हालात समझे। अमरनाथ यात्रा से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब के लिए पूरी खबर पढ़िए… सबसे पहले अमरनाथ यात्रा के दोनों रूट जान लीजिएअमरनाथ गुफा तक पहुंचने के दो रास्ते हैं। एक रास्ता पहलगाम से शुरू होता है और दूसरा बालटाल से। इनकी अपनी खासियतें और चुनौतियां हैं। पहलगाम वाला रूट 48 किलोमीटर लंबा है। इसमें चढ़ाई कम है इसलिए इसे आसान माना जाता है। हालांकि ये रूट लंबा है। इस रूट से यात्रा करने में 3 से 5 दिन लग जाते हैं। ये पारंपरिक रूट है। श्रीनगर से 92 किमी दूर पहलगाम बेस कैंप से शुरू होता है। सबसे ज्यादा भीड़ इसी रूट पर रहती है। दूसरा रूट श्रीनगर से 95 किमी दूर बालटाल से शुरू होता है। इस रूट पर सिर्फ 14 किमी की चढ़ाई तय कर श्रद्धालु गुफा तक पहुंच जाते हैं। यात्रा में 1 से 2 दिन लगते हैं। ये रास्ता छोटा जरूर है, लेकिन खड़ी चढ़ाई होने की वजह से जोखिम भरा माना जाता है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरीयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। लिहाजा सबसे पहले आपको यात्रा का कोई एक रूट चुनना होगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए क्या प्रोसेस है, पहले वो समझ लेते हैं… ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनये एक आसान और सुविधाजनक तरीका है। इसे श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की ऑफिशियल वेबसाइट (jksasb.nic.in) से किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है। एक में 15,000 रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं। इसके लिए आईडी कार्ड जैसे-आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी या पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और कम्पलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) देना जरूरी है। हेल्थ सर्टिफिकेट 8 अप्रैल 2025 या उसके बाद जारी हो। रजिस्ट्रेशन के बाद जम्मू या कश्मीर में बने सेंटर्स से RFID कार्ड लेना होगा, जिसके लिए बायोमेट्रिक eKYC वेरिफिकेशन होगा। इस कार्ड के बिना एक्सेस कंट्रोल गेट्स से नहीं गुजर सकते। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशनश्रद्धालुओं के पास ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प है। 30 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए देशभर में 533 से ज्यादा बैंक शाखाएं तय की गई हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की शाखाएं शामिल हैं। जम्मू पहुंचकर भी ऑफलाइन टोकन लिया जा सकता है। जम्मू में कुल 5 जगहों पर तत्काल रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। इनमें रेलवे स्टेशन के पास, सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम और पंचायत भवन महाजन शामिल हैं। भगवती नगर बेस कैंप में सिर्फ साधु-संतों के लिए स्पेशल रजिस्ट्रेशन सेंटर है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी वही डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगते हैं। जम्मू में टोकन लेने के बाद तय सेंटर पर मेडिकल सर्टिफिकेट और बाकी डॉक्यूमेंट्स जमा कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा किया जा सकता है। भारतीय नागरिकों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 120 रुपए और ऑनलाइन की फीस प्रति व्यक्ति 220 रुपए है। रजिस्ट्रेशन के बाद जम्मू आने वाले श्रद्धालु भगवती नगर बेस कैंप से जत्थों के साथ तय रूट के लिए निकल सकेंगे। फिर 3 जुलाई को अमरनाथ गुफा के लिए ट्रैकिंग शुरू करेंगे। यात्रा में कितना खर्च होगा और रहने के क्या इंतजामअगर आप दिल्ली से सफर शुरू कर रहे हैं और 14 किलोमीटर वाले बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं। तब कुल खर्च 15,000-20,000 रुपए प्रति व्यक्ति आ सकता है। 48 किलोमीटर वाले पहलगाम रूट पर सफर लंबा है। इसलिए इस रूट से यात्रा करने पर 20,000-25,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है। इसमें दिल्ली से बालटाल या पहलगाम पहुंचने, होटल में रुकने और खाने पीने का खर्च शामिल है। इसके अलावा गुफा तक ट्रैकिंग के दौरान पालकी या पोनी लेने का खर्च अलग से देना होगा। पोनी या पालकी के लिए आपको 2,000 से 5,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। पहलगाम और बालटाल में ठहरने के लिए श्राइन बोर्ड ने टेंट की व्यवस्था कर रखी है। इसका किराया 500 रुपए से शुरू होता है, जबकि लंगरों में खाना फ्री है। अगर आप यात्रा की डेट से पहले पहुंच रहे हैं तो जम्मू या श्रीनगर में होटल लेकर रुक सकते हैं क्योंकि बेस कैंप में आपको तय डेट पर ही एंट्री मिलेगी। 139 लंगरों में तीर्थयात्रियों को मिलेगा फ्री खाना इस साल जम्मू-कश्मीर के एंट्री गेट लखनपुर से लेकर अमरनाथ गुफा तक करीब 139 लंगर बनाए गए हैं। इन लंगरों में तीर्थयात्रियों को मुफ्त में खाना मिलेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लंगर संगठन इस बार रसोई बना रहे हैं। इसके अलावा जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप में 5 लंगर, जम्मू-पठानकोट और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 50 लंगर होंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लंगर संगठनों के लिए खाने का मेन्यू भी तय किया है। पहलगाम हमले के बाद रजिस्ट्रेशन की संख्या घटीयात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ। शुरू के 6 दिनों में ही 2.36 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद रजिस्ट्रेशन की रफ्तार घट गई। उसके बाद 30 जून तक 3.50 लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। 2024 में 5.12 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी। पिछले 12 साल में ये संख्या सबसे ज्यादा थी। इस साल 20% कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। वहीं, जिन 2.36 लाख लोगों ने 22 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, उनमें से अब तक सिर्फ 85,000 लोगों ने यात्रा की प्रॉसेस पूरी की है। सोशल एक्टिविस्ट राजेश कौल बताते हैं कि पहलगाम हमले की वजह से लोग डर रहे हैं। हालांकि यात्रा के लिए पहलगाम रूट को वो आस्था के लिहाज से सबसे अहम बताते हैं। वे कहते हैं, ‘पहलगाम वाला रूट पारंपरिक और हजारों साल पुराना है।’ LG बोले- पहलगाम हमले ने रजिस्ट्रेशन पर असर डाला जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी यात्रा में घटी श्रद्धालुओं की संख्या को पहलगाम हमले का असर मानते हैं। वे कहते हैं, ‘पिछले साल 5.12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रिकॉर्ड तोड़ा था। इस साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद रजिस्ट्रेशन में कमी आई है। इसमें कोई शक नहीं कि आतंकी घटना ने जम्मू-कश्मीर का माहौल प्रभावित किया है।’ ‘हालांकि मुझे उम्मीद है कि यात्रा का सफल आयोजन लोगों का भरोसा बहाल करेगा और हालात सुधरेंगे। हमने सुरक्षा के लिहाज से मल्टी-लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सेना मिलकर काम कर रहे हैं।‘ फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम, भगदड़ से निपटने का भी इंतजामयात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी कश्मीर जोन के IG वीके बिरधी संभाल रहे हैं। वे भरोसा जताते हुए कहते हैं, ‘यात्रा के लिए मल्टी-लेयर सिक्योरिटी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सेना के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है।‘ गृह मंत्रालय ने यात्रा के रूट और आसपास के इलाकों की बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती मंजूर की है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस को क्षेत्र में पहले से मौजूद 156 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों के इस्तेमाल की परमिशन दी गई है। इस बार यात्रा में मॉडर्न तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यात्रा के दौरान भगदड़ से बचने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने RFID कार्ड को अनिवार्य किया है। इसके जरिए हर यात्री की गिनती और लोकेशन ट्रैक की जाती है। IG बिरधी ने कहा, ‘हमने फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल किया है। इसमें कानून तोड़ने वाले और शरारती तत्वों का डेटाबेस फीड है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति यात्रा के दौरान कहीं दिखता है, तो सिस्टम तुरंत अलर्ट जारी करता है, ताकि उसे पकड़ सकें।‘ ‘साथ ही हाई-राइज सर्विलांस सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से पूरे इलाके पर कड़ी नजर रख रहे हैं। ताकि किसी भी खतरे का तुरंत जवाब दिया जा सके।‘ श्रद्धालुओं से निजी गाड़ियों से यात्रा न करने की अपील जम्मू जोन के IG भीम सेन तूती ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। उधमपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान से भी यात्रा मार्ग को सुरक्षित रखने में मदद मिल रही है। IG बताते हैं, ‘इस बार 40,000 से ज्यादा जवान, हाई-डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे, चेहरा पहचानने वाला सिस्टम (FRS) और ड्रोन तैनात किए गए हैं। मेडिकल और आपदा प्रबंधन की सुविधाएं भी हर कदम पर मौजूद हैं।‘ उन्होंने यात्रियों से काफिले में यात्रा करने और निजी गाड़ियों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। वहीं, गांदरबल के SSP खलील पोसवाल ने यात्रियों से अपील करते हुए कहते हैं, ‘सभी तय टाइमिंग का पालन करें। सुरक्षा नीतियों के अनुसार चलें। अकेले या एकांत में मूवमेंट करने से बचें। लोकल ड्राइवरों के कहने पर सुनसान रूट्स से न जाएं क्योंकि वहां जोखिम ज्यादा है।‘ SSP पोसवाल ने सुरक्षा कारणों से पर्यटकों को सिंध नदी के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है। अमरनाथ यात्रा के टूरिज्म पैकेज पर पिछले साल से 50% की छूटअमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर में टूरिज्म पैकेज भी हैं। राज्य टूरिज्म एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट फारुख कुथु बताते हैं, ‘पहलगाम हमले के बाद काम हल्का है, इसलिए ज्यादातर पैकेज पर इस बार 50% तक छूट है।‘ ‘हाई-एंड और मिडिल-सेगमेंट होटलों का बिजनेस कम हुआ है, क्योंकि ज्यादातर यात्री बजट होटल या टेंट में रुकते हैं। हम उम्मीद कर रहे थे कि इस बार रिकॉर्ड बनेगा, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद होने से भी बुजुर्ग और अमीर वर्ग के यात्री कम आए हैं। ‘ मेक माय ड्रीम टूर एंड ट्रैवल चलाने वाले समीर बताते हैं, ‘अमरनाथ यात्रा के पैकेज में गाड़ी, होटल और खाना शामिल रहता है। जम्मू से 3-4 दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 17,000 रुपए से शुरू होता है, जो पहलगाम और बालटाल दोनों रूट के लिए एक जैसा है। यात्रियों को रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट खुद जमा करना होता है।‘ ‘हेलिकॉप्टर सेवा ना लेने वालों को बेस कैंप में टेंट में रुकना पड़ता है, जबकि हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले उसी दिन पहलगाम या सोनमर्ग में रात रुक सकते हैं। हालांकि इस बार हेलिकॉप्टर की सेवा नहीं है।‘ तीर्थयात्री अपनी सेहत का खास ध्यान रखेंयात्रा से पहले तीर्थयात्रियों को अपनी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ पर खास ध्यान देना है। अमरनाथ गुफा 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है, जहां ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। ठंड भी ज्यादा होती है। इसलिए यात्रा से 2-3 सप्ताह पहले से रोजाना 4-6 किमी पैदल चलें और प्राणायाम करें, ताकि सेहत दुरुस्त रहे। वहीं सफर के लिए गर्म कपड़े जैसे- थर्मल इनर, जैकेट, दस्ताने, ट्रैकिंग वाले जूते, रेनकोट, टॉर्च और जरूरी दवाइयां साथ रखें। ऊंचाई पर होने वाली शारीरिक दिक्कतें जैसे- सिरदर्द, जी मचलने के लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल हेल्प लें। यात्रा के रूट में हर 2 किमी पर मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। .......................... ये खबर भी पढ़ें... अमरनाथ के लिए जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए सभी इंतजाम लगभग पूरे हो गए है। इस साल अब तक करीब 3.5 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए जम्मू में ऑफलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गया है। हर सेंटर पर रोजाना सिर्फ दो हजार श्रद्धालुओं का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर....
राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत अहमदाबाद में जन सुनवाई का आयोजन
नई दिल्ली, 1 जुलाई . राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तीकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आयोग “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” महिला जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है. इस जन ... Read more
बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा: दिलीप जायसवाल
पटना, 1 जुलाई . बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को पटना में आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक ... Read more
छत्तीसगढ़: सीबीआई ने तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 1 जुलाई . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के आरोप में तीन डॉक्टरों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर के रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के ... Read more
एलीट महिला मुक्केबाजी : रेलवे ने शीर्ष स्टार नीतू, लवलीना के दम पर खिताब जीता, निकहत जरीन बाहर
हैदराबाद, 1 जुलाई . रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) मंगलवार को एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में विजेता टीम के रूप में उभरी. रेलवे ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित कुल नौ पदकों के साथ ओवरऑल श्रेष्ठ टीम का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन विश्व और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक ... Read more
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी तेजी : सुरजीत भल्ला
नई दिल्ली, 1 जुलाई . वरिष्ठ अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता देश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. से विशेष बातचीत में डॉ. भल्ला ने कहा, “अगर यह समझौता ... Read more
विश्व बॉक्सिंग कप : साक्षी, जैस्मिन, लक्ष्य चाहर अगले दौर में पहुंचे
अस्ताना, 1 जुलाई . भारत ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में खेली जा रही विश्व बॉक्सिंग कप में शानदार शुरुआत की. मंगलवार को साक्षी, जैस्मिन और लक्ष्य चाहर अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. महिलाओं की 54 किग्रा वर्ग में साक्षी ने धैर्यपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की चार्ली डेविसन ... Read more
झालावाड़ में 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक अरेस्ट
झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मंगलवार को बताया कि 22 जून को प्रह्लाद मेहर नाम का तांत्रिक जिसका रायपुर-आजमपुर रोड पर सगस महाराज मंदिर के […] The post झालावाड़ में 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
विंबलडन 2025: सिनियाकोवा ने 5वीं वरीयता प्राप्त झेंग को हराया, वांग जिन्यू दूसरे राउंड में पहुंचीं
लंदन, 1 जुलाई . विंबलडन 2025 के दूसरे दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा ने मंगलवार को विंबलडन में महिला एकल के पहले दौर में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त झेंग किनवेन को हराया. चेक खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 7-5, 4-6, 6-1 से जीत दर्ज कर अगले ... Read more
रांची : शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
रामगढ़, 1 जुलाई . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की सेहत को लेकर झारखंड में चिंता का माहौल है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए राज्यभर में पूजा-अर्चना और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन ... Read more
कार्तिक महाराज ने रेप मामले में दर्ज FIR रद्द करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का रूख किया
कोलकाता। साधु एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता कार्तिक महाराज ने दुष्कर्म के मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। यह याचिका न्यायमूर्ति जॉय सेनगुप्ता के समक्ष प्रस्तुत की गई और इस पर बुधवार को सुनवाई तय की गई है। बेलडांगा में […] The post कार्तिक महाराज ने रेप मामले में दर्ज FIR रद्द करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का रूख किया appeared first on Sabguru News .
भारत के अकाउंटेंट वित्तीय अखंडता और राष्ट्र निर्माण के स्तंभ : हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 1 जुलाई . दिल्ली में सोमवार को 77वें अकाउंटेंट्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने समारोह में बोलते हुए भारत के अकाउंटिंग पेशेवरों को वित्तीय पारदर्शिता के निर्माता और राष्ट्रीय शासन में महत्वपूर्ण भागीदार बताया. उन्होंने कहा कि भारत के अकाउंटेंट वित्तीय अखंडता और ... Read more
भाजपा ने एसआई भर्ती मामले में नौजवानों को भ्रमित कर की राजनीति :डोटासरा
जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर प्रदेश के नौजवानों को लम्बे समय तक भ्रमित कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने लगातार एसआई भर्ती को लेकर तथ्यहीन आरोप लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक मुद्दा […] The post भाजपा ने एसआई भर्ती मामले में नौजवानों को भ्रमित कर की राजनीति :डोटासरा appeared first on Sabguru News .
आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर इंदिरा गांधी ने अपना हश्र देख लिया था, ये भी देखेंगे : गिरिराज सिंह
पटना, 1 जुलाई . कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने का बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है, तो हम आरएसएस पर पाबंदी लगा देंगे. इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ... Read more
How JP Connected to the Bihar Movement
Santosh Bhartiya, Suresh Sharma, and Kumar Prashant will always be remembered in history as the first MISA detainees. This account begins just before the Emergency period in India. In Gujarat, students launched a protest movement that gradually evolved into a strong public uprising against the government. At that time, Gujarat was ruled by Chief Minister […]
तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज
पटना, 1 जुलाई . बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाए हैं. इस क्रम में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज है और लगातार समय, तिथि और पुनरीक्षण को लेकर अपने आदेश बदल रहा है. ... Read more
महोबा में 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बालिका की अस्मत लूटी
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में नौ साल की बालिका से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम बालिका जंगल में अपनी बकारियां चराने गई थी कि तभी गाँव के 70 वर्षीय बुजुर्ग […] The post महोबा में 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बालिका की अस्मत लूटी appeared first on Sabguru News .
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट ‘वीराज’का अनावरण
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है और इसी ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करते हुए मंगलवार को नई दिल्ली 2025 संस्करण के आधिकारिक लोगो और मैस्कॉट का भव्य अनावरण किया गया. यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी, जिसमें 100 से ... Read more
एन रामचंद्र राव तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित
हैदराबाद। तेलंगाना में विधान परिषद के पूर्व सदस्य नरपराजू रामचंदर राव को मंगलवार को सर्वसम्मति से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने राज्य में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का स्थान लिया है। राष्ट्रीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी शोभा करंदलाजे ने यहां राज्य पार्टी मुख्यालय […] The post एन रामचंद्र राव तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित appeared first on Sabguru News .
कजाकिस्तान ने सार्वजनिक जगहों पर नकाब और बुर्का पहनने पर लगाया प्रतिबंध
अस्ताना। कजाकिस्तान ने मुस्लिम महिलाओं के नकाब लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही यह मध्य एशिया का पहला देश बन गया है, जिसने महिलाओं के नकाब लगाने पर पाबंदी लगा दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने सोमवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कानून […] The post कजाकिस्तान ने सार्वजनिक जगहों पर नकाब और बुर्का पहनने पर लगाया प्रतिबंध appeared first on Sabguru News .
शिक्षा ही सशक्तीकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति मूर्मू
गोरखपुर, 1 जुलाई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन, प्रेक्षागृह व पंचकर्म सेंटर का लोकार्पण तथा महिला छात्रावास का शिलान्यास किया. राष्ट्रपति ने वन महोत्सव के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा रोपा, फिर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि नए महिला छात्रावास का शिलान्यास कर सबसे अधिक खुशी ... Read more
जौनपुर में 25 वर्ष पूर्व किसान की हत्या के आरोप में भाजपा नेता समेत दो को उम्रकैद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने मंगलवार को 25 वर्ष पूर्व किसान की हत्या के आरोप में भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी व प्रमोद सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। इस मामले में एक आरोपी अजय सिंह को 2011 में […] The post जौनपुर में 25 वर्ष पूर्व किसान की हत्या के आरोप में भाजपा नेता समेत दो को उम्रकैद appeared first on Sabguru News .
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 की मौत, 5 घायल
चेन्नई। तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के चिन्नाकमनपट्टी में पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विस्फोट से एक महिला समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों के नाम आर महालिंगम (55), सी सेलापांडियन, लक्ष्मी करुपसामी, आर राममूर्ति (38), के रामजयम […] The post तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 की मौत, 5 घायल appeared first on Sabguru News .
राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने तथा क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इस दौरान रक्षा उद्योग संबंधी सहयोग के विस्तार ... Read more
बुमराह के दूसरे टेस्ट में खेलने पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है : शुभमन गिल
बर्मिंघम, 1 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू हो रहा है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुमराह को अंतिम ग्यारह में जगह ... Read more
इटावा में उपद्रव के मुख्य आरोपी गगन यादव के खिलाफ सबूत एकत्र करने में जुटी पुलिस
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बहुचर्चित कथावाचक अपमान कांड के बाद हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष गगन यादव के खिलाफ पुलिस सबूत एकत्र करने में बड़ी तेजी से जुट गई है। गगन यादव के खिलाफ सबूत एकजुट करने की जिम्मेदारी भरथना में तैनात इस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह को दी गई […] The post इटावा में उपद्रव के मुख्य आरोपी गगन यादव के खिलाफ सबूत एकत्र करने में जुटी पुलिस appeared first on Sabguru News .
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के अनुसार लेंथ और लाइन का समायोजन करें भारतीय गेंदबाज : इरफान पठान
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार से हो रही है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. ऐसे में भारत के अन्य गेंदबाजों पर टीम इंडिया को सीरीज में बनाए रखने का दबाव बढ़ गया है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान ... Read more
मूल्य आधारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पर्याय बनी है विद्या भारती : नवीन कुमार झा
विद्या भारती ने पूर्ण की 73 साल की यात्रा अजमेर। वर्ष 1952 में गोरखपुर से प्रारंभ हुई विद्या भारती अखिल भारतीय शैक्षिक संस्थान की यात्रा आज लगभग 73 वर्ष पूर्ण कर चुकी है वर्तमान में संपूर्ण देशभर में अपने लगभग 13000 विद्यालयों में 35 लाख विद्यार्थियों को भारत केंद्रित, मूल्य आधारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थान […] The post मूल्य आधारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पर्याय बनी है विद्या भारती : नवीन कुमार झा appeared first on Sabguru News .
बीएमसी अधिकारी पर हमले की भक्त चरण दास ने की निंदा, बोले- ‘यह शर्मनाक और पूरी तरह से अनुचित’
भुवनेश्वर, 1 जुलाई . ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना के बाद राज्य सरकार पर हमला बोला और राज्य में बढ़ती अराजकता और गुंडागर्दी के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ... Read more
नए आपराधिक कानून से जल्द मिलेगा न्याय : अमित शाह
नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएनएस). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि तीनों नए आपराधिक कानून को पूरी तरह से लागू होने में अधिक से अधिक तीन साल लग सकते हैं. वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने पिछले साल 1 जुलाई को लागू ... Read more
महाराष्ट्र : वसई-विरार में ईडी का बड़ा एक्शन, 16 स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी
वसई , 1 जुलाई . महाराष्ट्र के वसई-विरार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी की टीम ने एक साथ
क्या ईमेल द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर सकती है? जानिए
Will the police refuse to file an FIR based on an email complaint? Find out here. क्या विदेश से ईमेल द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर सकती है?
सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में विधायक हेल्प डेस्क का उदघाटन
अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए विधायक हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस हेल्प-डेस्क के काउंटर से मरीज एवं उनके साथ आए परिजनों को इधर-उधर भटकना […] The post सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में विधायक हेल्प डेस्क का उदघाटन appeared first on Sabguru News .
शोपियां, 1 जुलाई . जम्मू-कश्मीर की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शोपियां जिले के वाची गांव में नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी संपत्ति को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 68-एफ के तहत की गई. एएनटीएफ ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर और ... Read more
आत्म-क्रांति : ऐतिहासिक चक्र से बाहर निकलने में सफलता का रहस्य
बीजिंग, 1 जुलाई . साल 2012 में, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने सार्वजनिक व्यय को सख्ती से नियंत्रित करने और पार्टी और सरकार की शैलियों में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए “आठ विनियम” लागू किए. यह उपाय कार्यशैली के निर्माण के साथ शुरू हुआ और अंततः एक व्यापक और सख्त पार्टी ... Read more
अजमेर के सीताराम बाजार में चली नगर निगम की जेसीबी, अतिक्रमण ध्वस्त
अजमेर। वार्ड 16 के केसरगंज स्थित सीताराम बाजार में आज नालों पर बने स्थाई अतिक्रमणों पर निगम की जेसीबी ने धावा बोल दिया। देखते ही देखते नालों पर किए गए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारी भी भौचक रह गए। वार्ड पार्षद भारती श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय से […] The post अजमेर के सीताराम बाजार में चली नगर निगम की जेसीबी, अतिक्रमण ध्वस्त appeared first on Sabguru News .
शुभमन गिल विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, भारत की सफल कप्तानी करेंगे : विजयन बाला
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में शुरू हो रहा है. मैच से पहले अनुभवी खेल लेखक विजयन बाला ने भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया और कहा कि अगर उन्हें समर्थन मिला तो वह देश के लिए सफल कप्तानी करेंगे. बतौर ... Read more
एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया जाना जारी रहेगा : चीनी वाणिज्य मंत्रालय
बीजिंग, 1 जुलाई . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 30 जून को एक घोषणा जारी की, जिसमें यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया से आयातित स्टेनलेस स्टील बिलेट्स और स्टेनलेस स्टील हॉट-रोल्ड प्लेट्स/कॉइल्स पर 1 जुलाई 2025 से 5 साल की अवधि में एंटी-डंपिंग शुल्क लगाना जारी रखने का निर्णय लिया गया. घोषणा में यूरोपीय ... Read more
पंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- ‘लुटेरों की सरकार’
चंडीगढ़, 1 जुलाई . शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के बारे में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने इस नीति के लिए आप नेताओं और पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमला बोला और 15 जुलाई को लुधियाना से विरोध ... Read more
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : मुझे ऋषभ पंत को खेलते हुए देखना पसंद है- बेन स्टोक्स
बर्मिंघम, 1 जुलाई . इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मुरीद हो गए हैं. बर्मिंघम में बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले स्टोक्स ने पंत की जमकर तारीफ की है. ऋषभ पंत ने हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ... Read more
ब्राजील : 2025 ब्रिक्स शासन संगोष्ठी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान मंच आयोजित
बीजिंग, 1 जुलाई . 2025 ब्रिक्स शासन संगोष्ठी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान मंच 30 जून को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया गया. चीन, ब्राजील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इंडोनेशिया आदि ब्रिक्स देशों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने “ग्रेटर ब्रिक्स सहयोग: वैश्विक परिवर्तनों में अधिक निश्चितता और स्थिरता ... Read more
आगरा, 1 जुलाई . फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजकुमार चाहर ने केंद्र सरकार द्वारा फतेहपुर सीकरी में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए 111.5 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ... Read more
यात्री सुविधाओं के लिए ‘रेलवन’ एप शुरु
नई दिल्ली। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में एक और सुधार करते हुए रेलवन एप शुरु किया है जिसके जरिए यात्रियों को सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यहां रेल सूचना प्रणाली केंद्र के 40वें स्थापना दिवस पर रेलवन एप का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस एप के […] The post यात्री सुविधाओं के लिए ‘रेलवन’ एप शुरु appeared first on Sabguru News .
कांग्रेस में हाईकमान का मतलब केवल गांधी परिवार : अरुण चतुर्वेदी
जयपुर, 1 जुलाई . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बदलाव की अटकलों पर कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को करना है और कोई भी व्यक्ति इस मामले में बेवजह विवाद या भ्रम ना फैलाए. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और ... Read more
चीन में 4,300 से अधिक सांस्कृतिक और पर्यटन उपभोग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी
बीजिंग, 1 जुलाई . 2025 राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन संस्कृति और पर्यटन उपभोग सीजन का शुभारंभ 30 जून को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ में किया गया. चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय जुलाई से अगस्त तक 2025 राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन संस्कृति और पर्यटन उपभोग सीजन आयोजित करेगा. इस अवधि के दौरान, विभिन्न स्थान ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक और पर्यटन ... Read more
संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष और समाजवाद शब्द बाद में जोड़ा गया : नीरज दौनेरिया
इटावा, 1 जुलाई . आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष और समाजवाद के शब्दों की समीक्षा वाले बयान के बाद समूचे भारतवर्ष में नई बहस छिड़ गई है. इस पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने होसबोले के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा संविधान ... Read more
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की
बीजिंग, 1 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर फ्रांसिस टोलेन्टिनो पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. चीनी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से फिलीपींस में कुछ चीन विरोधी राजनेताओं ने स्वार्थी हितों के चलते चीन से संबंधित मुद्दों पर दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां और कार्यवाहियां की हैं, जिसने चीन के ... Read more
पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा खेत में बेहोश मिले, अस्पताल में भर्ती
रांची। पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा को आज झारखंड के सिमडेगा जिले में अपने पैतृक गांव तानसार के पास एक खेत में बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें उन्नत उपचार के लिए यहां क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष और सिमडेगा […] The post पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा खेत में बेहोश मिले, अस्पताल में भर्ती appeared first on Sabguru News .
असदुद्दीन ओवैसी ने कई बार किया महागठबंधन का अपमान : पप्पू यादव
पूर्णिया, 1 जुलाई . पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कई बार महागठबंधन का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मुझे यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि ओवैसी मेरे भाई जैसे हैं ... Read more
भारत-अमेरिका के बीच इस सप्ताह अंतरिम व्यापार समझौता होने की संभावना : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत और अमेरिका इस सप्ताह एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित भारतीय निर्यात पर टैरिफ वृद्धि से बचने में मदद कर सकता है. भारत की ओर से विशेष ... Read more
जनता दल यूनाईटेड कार्यालय के बाहर लगे मोदी और नीतीश के पोस्टर
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जनता दल यूनाईटेड (जदयू) कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर एक साथ लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राजधानी पटना में जदयू कार्यालय के बाहर मोदी और कुमार की तस्वीरों […] The post जनता दल यूनाईटेड कार्यालय के बाहर लगे मोदी और नीतीश के पोस्टर appeared first on Sabguru News .
ग्रामीण विकास समिति की बैठक में हंगामा, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उठाए सवाल
नई दिल्ली, 1 जुलाई . ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संबंधी संसदीय समिति की बैठक गुरुवार को उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गया, जब सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और प्रकाश राज को आमंत्रित किए जाने पर भाजपा सांसदों ने अपना विरोध जताया. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ... Read more
बीएमसी अधिकारी पर हमला करने के आरोपी पार्षद और 4 अन्य भाजपा से निलंबित
भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन सामल ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रतिकांत साहू पर हमला करने के आरोप में पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया। निलंबित सदस्यों में पार्षद अपारुप नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्र, देबाशीष प्रधान, सचिकांत स्वैन […] The post बीएमसी अधिकारी पर हमला करने के आरोपी पार्षद और 4 अन्य भाजपा से निलंबित appeared first on Sabguru News .
बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा है : अनंत जोशी
मुंबई, 1 जुलाई . अभिनेता अनंत जोशी अपनी आगामी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नजर आएंगे. अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए अभिनेता ने अपना सिर मुंडवा लिया, जिससे वह सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक से अपने को मैच कर ... Read more
फिरोजाबाद में विवाहित प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में विवाहिता के प्रेमी ने अपने दोेस्त की मदद से पति के साथ जमकर मारपीट की। उसे गंभीर हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों […] The post फिरोजाबाद में विवाहित प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला appeared first on Sabguru News .
केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार की टीम: संतोष सिंह
पटना, 1 जुलाई . तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 श्रमिकों के घायल होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. बिहार सरकार की एक जांच दल को जल्द ही तेलंगाना के लिए रवाना किया ... Read more
देवरिया में युवती को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने वाला अरेस्ट
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बरहज क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव निवासी ईश्वर कुमार कन्नौजिया भलुअनी क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका […] The post देवरिया में युवती को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने वाला अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
नीमच का स्कूल पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय होने से हुआ हाईटेक, बच्चे कर रहे जिले का नाम रोशन
नीमच, 1 जुलाई . मध्यप्रदेश नीमच का केंद्रीय विद्यालय-1 अब पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है. इस योजना में शामिल होने से विद्यालय का कायाकल्प हो गया है. छात्र अब उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसका असर हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में देखने को भी मिला. ... Read more
ब्रह्मोस मिसाइल व रॉकेट क्षमता युक्त युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ नौसेना में शामिल
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत का नवीनतम युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ मंगलवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. भारतीय नौसेना ने रूस के यंतर शिपयार्ड, कालिनिनग्राद में आयोजित एक भव्य समारोह में नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल को औपचारिक रूप से नौसेना में कमीशन किया. यह अत्याधुनिक युद्धपोत न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल रक्षा प्रणाली से ... Read more
जसप्रीत बुमराह को मैदान पर नहीं उतारने का फैसला भारत की समस्या, हमारी नहीं : बेन स्टोक्स
बर्मिंघम, 1 जुलाई . इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कुछ नहीं कहा. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज के बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ... Read more
कांग्रेस विधायक ने डीके शिवकुमार को सीएम बनाने का किया समर्थन
बेंगलुरु, 1 जुलाई . कर्नाटक कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में आपसी खींचतान और गुटबाजी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस हाईकमान राज्य में कुछ बदलाव कर सकता है. इस बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य के नेतृत्व में बदलाव होना चाहिए. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेंगलुरु दौरे से पहले पार्टी के विधायक इकबाल हुसैन ने कहा कि वे हाईकमान से मुलाकात के दौरान सीएम चेंज का मुद्दा जरूर उठाएंगे. पार्टी हाईकमान को लीडरशिप में बदलाव करना ही होगा. हमको बदलाव चाहिए. हमें डीके शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना है और उन्हें सीएम बनाकर रहेंगे. उनका साफ इशारा है कि अब राज्य की कमान डीके शिवकुमार को सौंपी जानी चाहिए. इकबाल हुसैन ने कहा कि डीके शिवकुमार ने पार्टी के लिए जितनी कुर्बानी दी है, उसे बयां करना मुश्किल है. हम बोल रहे हैं कि राज्य का नेतृत्व चेंज होगा. उन्होंने पार्टी की कार्रवाई के सवाल पर कहा कि सस्पेंड करो. अगर सस्पेंड करना है तो करो. अगर मैं बयान नहीं दे सकता तो नोटिस दो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर अब कोई बदलाव नहीं हुआ तो 2028 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान होगा. हालांकि, इससे पहले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने साफ शब्दों में कह दिया था कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. मुझे किसी विधायक से सिफारिश की जरूरत नहीं है. अगर कोई नेता पार्टी के अनुशासन के खिलाफ बयान देता है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ एक्शन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा. अगर कोई समस्या होती तो मिल बैठकर समाधान निकाल लेंगे. -- दीपक/डीएससी/ >
हैदराबाद के संगारेड्डी में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, 38 की मौत, 43 लापता
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके संगारेड्डी में तीन मंजिला रासायनिक संयंत्र में विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 38 हो गई और 43 कर्मचारी अभी भी लापता हैं। अधिकारियों के अनुसार 38 मृतकों में से कईं शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है […] The post हैदराबाद के संगारेड्डी में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, 38 की मौत, 43 लापता appeared first on Sabguru News .
पोको एफ7 की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव, भारत का सबसे बड़ा बैटरी वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता तकनीक ब्रांड पोको ने मंगलवार को अपने सबसे बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप-किलर पोको एफ7 की पहली बिक्री की घोषणा की, जो एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. बेहतरीन परफॉर्मेंस, भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बैटरी और आकर्षक डिजाइन के साथ पोको एफ7 मिड-प्रीमियम सेगमेंट ... Read more
टेस्ट में बतौर कोच आखिर क्यों असफल हो रहे हैं गौतम गंभीर? मोंटी पनेसर ने बताई कमजोरी
नई दिल्ली, 1 जुलाई . गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करना पड़ा है. इस वजह से बतौर कोच गंभीर की भूमिका पर सवाल भी उठे हैं. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी गौतम की कोचिंग को लेकर गंभीर चिंता जताई है और उनकी ... Read more
01 जुलाई 2025 — की दिनभर की बड़ी खबरें
दिनभर की बड़ी खबरें – देश-दुनिया के तमाम महत्वपूर्ण घटनाक्रम एक जगह, संक्षेप में आपके लिए —
आरएसएस संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा : डी. राजा
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह देश के संविधान और संसदीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. से विशेष बातचीत में डी. राजा ने कहा कि हमारा ... Read more
जेपी बिहार आंदोलन से कैसे जुड़े
संतोष भारतीय, सुरेश शर्मा और कुमार प्रशांत को इतिहास प्रथम मीसा बंदियों के तौर पर हमेशा याद रखेगा बात आपातकाल से ठीक पहले की है.. गुजरात में छात्रों ने आंदोलन शुरू किया और वह आंदोलन धीरे-धीरे गुजरात सरकार के खिलाफ मजबूत जन आंदोलन में परिवर्तित हो गया । उस समय गुजरात में चिमन भाई […]
मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हिंदी भाषा पढ़ाए जाने के विरोध में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को मुंबई में संयुक्त रैली निकालेंगे. इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने तंज कसते हुए कहा कि महानगरपालिका का चुनाव खत्म होने ... Read more
फिल्म ‘द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड’में अमोद कंठ का किरदार निभाना सम्मानजनक : दानिश इकबाल
मुंबई, 1 जुलाई . अभिनेता दानिश इकबाल आगामी राजनीतिक थ्रिलर ‘द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड’ में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी अमोद कंठ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, आमोद कंठ की भूमिका निभाना मेरे लिए ‘सम्मानजनक और थोड़ा डरावना’ दोनों था. फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए ... Read more
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं
रांची, 1 जुलाई . झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पैसा कांग्रेस पार्टी के पास गया है. राजेश ठाकुर ने भाजपा सांसद पर निशाना साधते ... Read more
‘येलो सी’में ‘रोडियोएक्टिव लेवल्स’पर नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव : साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री
सियोल, 1 जुलाई . साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि ‘येलो सी’ में रोडियोएक्टिव लेवल्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. यह बयान उस न्यूज रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उत्तर कोरिया पर उत्तर ह्वांगहे प्रांत की यूरेनियम रिफाइनिंग फैसिलिटी से दूषित पानी छोड़ने का शक जताया गया था. ... Read more
बुलावायो, 1 जुलाई . विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की विजेता रही साउथ अफ्रीका ने 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जीत के साथ की है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. ... Read more
महाराष्ट्र : बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की
मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र के बीड में एक कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस केस की जांच अब एसआईटी (विशेष जांच टीम) करेगी और एक महिला अधिकारी को इस टीम का नेतृत्व दिया गया है. बीड पुलिस ने दो शिक्षकों ... Read more
कांग्रेस पार्टी की हताशा को दर्शाता है आरएसएस पर बैन लगाने की मांग करना : नलिन कोहली
गुवाहाटी, 1 जुलाई . कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की मांग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने प्रियांक खड़गे के बयान की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई ठोस राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उनका ये बयान कांग्रेस पार्टी की ... Read more
हिमाचल में एनएचएआई अधिकारी से मारपीट, नितिन गडकरी ने की निंदा
नई दिल्ली/शिमला, 1 जुलाई . हिमाचल प्रदेश में एनएचएआई अधिकारी के साथ बदसलूकी और मारपीट केस में मंत्री अनिरुद्ध सिंह बुरी तरह फंस गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बात करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को ... Read more
कर्नाटक में बढ़ रहे हार्ट अटैक, सरकार सख्त! कोविड वैक्सीन से हो रही मौतें? जांच शुरू!
Karnataka sees a surge in heart attacks; the government is taking strong action. Are the deaths linked to the Covid vaccine? An investigation is underway.
भारत और पाकिस्तान के बीच कैदियों की सूची का आदान-प्रदान, जल्द होगी घर वापसी
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे की हिरासत में बंद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया है. साल 2008 में कांसुलर एक्सेस पर द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत, ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान प्रत्येक साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को ... Read more
नई दिल्ली, 1 जुलाई . दिग्गज अर्थशास्त्री और पूर्व आईएमएफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ. सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बीते एक दशक में सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है, क्योंकि इससे औपचारिक अर्थव्यवस्था और अनुपालन बढ़ा है. समाचार एजेंसी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ... Read more
हरियाणा में नवंबर से नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद, 1 जुलाई . दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री लगने वाली है. इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाने ... Read more
सीबीआई कोर्ट विजयवाड़ा ने भ्रष्टाचार के मामले में बीमा अधिकारी को सुनाई 4 साल की सजा
विजयवाड़ा, 1 जुलाई . सीबीआई मामलों की विशेष अदालत विजयवाड़ा ने एक रिश्वतखोरी के मामले में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्कालीन विकास अधिकारी ग्रेड-I कोला रामा नरसिंहम को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सश्रम कारावास और दो हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. यह मामला आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले ... Read more
दूसरे टेस्ट से पहले मोइन अली के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी जुड़े इंग्लैंड टीम से
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से इंग्लैंड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।मोईन अली सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे और उन्होंने शोएब बशीर की मदद की जिससे यह युवा ऑफ स्पिनर बेहद उत्साहित दिखा। बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के आखिरी अभ्यास सत्र में पूर्व दिग्गज हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए दिखे। इंग्लैंड की टीम पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों को आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है और फ्लिंटॉफ से मुलाकात से टीम का हौसला बढ़ेगा।मैच की पूर्व संध्या पर स्टोक्स से इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस लाने के चलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम नियमित तौर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ महान खिलाड़ियों से मदद लेने की कोशिश करते है। अभ्यास सत्र के दौरान इन पूर्व खिलाड़ियों की मौजूदगी से मौजूदा टीम के सदस्यों को काफी मूल्यवान सलाह मिलती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप इस तरह के माहौल में खुलकर बातचीत कर सकते हैं।इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मोईन के साथ बातचीत के बाद बशीर ‘उत्साहित’ थे।उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा बोर्डरूम में या टेबल के चारों ओर बैठकर किसी खास चीज के बारे में बात करना जरूरी नहीं होता। मुझे लगता है कि बशीर का मोईन से मिलना बहुत अच्छा है।’’ कप्तान ने कहा, ‘‘बशीर बिल्कुल उत्साहित हैं। जब हम ऐसे अनुभवी लोगों को ड्रेसिंग रूम में बुलाते है और वे अगर मौजूदा खिलाड़ियों को सलाह देते है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है।’’ (भाषा)
भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड
भुवनेश्वर, 1 जुलाई . भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय में सोमवार को हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच प्राथमिक सदस्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने हिंसा में शामिल होने के आरोपों के आधार पर नगरसेवक अपरूप नारायण राऊत, ... Read more
5 जुलाई को विपक्ष का ‘विजय उत्सव’, भाजपा नेता राम कदम ने साधा निशाना
मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र में तीन भाषा मॉडल को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. अब सरकार ने थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस ले लिया है. बता दें कि थ्री लैंग्वेज पॉलिसी में कक्षा 1 से 5वीं तक तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया ... Read more
‘मालिक’के ट्रेलर में एक्शन और राजनीति का तड़का, दमदार रोल में दिखे राजकुमार राव
मुंबई, 1 जुलाई . राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर नई फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस फिल्म में वह पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर में राजकुमार ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, डायलॉग्स भी दमदार हैं. ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है. कहानी ... Read more
भाजपा सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रही है : सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 1 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार द्वारा पुराने वाहनों को जब्त करने और कृत्रिम बारिश कराने के फैसले को गलत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है. ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है. ये लोग सरकार नहीं, फुलेरा की ... Read more
एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड?
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में बुधवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है. भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर जुलाई 1967 में पहली बार टेस्ट खेला था. तब ... Read more
नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास 93 साल पुराना है. साल 1932 में पहली बार दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच में भिड़ंत हुई थी. तब से आज तक दोनों देश आपस में 137 टेस्ट खेल चुके हैं. क्या आप उस मुकाबले के बारे में जानते हैं, जिसकी एक ही पारी ... Read more