SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

28    C

Delhi Weather: कड़ी धूप के बीच हवा ने दिलाई मामूली राहत, दिल्ली में तीन होगी बारिश; आंधी का भी अलर्ट

Delhi Weather: भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली वालों के लिए बुधवार हल्की राहत लेकर आया। हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने कल से तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लाइव हिन्दुस्तान 9 May 2024 5:25 am

आंध्र प्रदेश में खेला करेगी चंद्रबाबू-मोदी-पवन की तिकड़ी:22 से 11 सीट पर आ सकती है CM जगन की पार्टी, कांग्रेस को खाता खुलने की उम्मीद

‘जगन मोहन रेड्डी ने अपने बबई (चाचा) का मर्डर करवा दिया, क्या अब वे अपने बचे हुए परिवार को भी मार देंगे। मैं जगन से पूछता हूं, क्या इसी तरह आंध्र प्रदेश को बर्बाद करके मानेंगे।’- नारा लोकेश, आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के बेटे और तेलुगु देशम पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी ‘मेरा भाई जगन मुख्यमंत्री बनने के बाद बिल्कुल बदल गया है। मेरा भाई उन लोगों को बचा रहा है, जिन्होंने मेरे चाचा की हत्या की। जगन अपने चाचा के हत्यारों को बचा रहे हैं।’ - YS शर्मिला, आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी की बहन और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष इन 2 बयानों में आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा छिपा है। इसी पर CM जगनमोहन रेड्डी का परिवार बंट गया। लोग जगन को पसंद करते हैं, उनकी योजनाओं से खुश हैं, लेकिन इस बार विपक्षी पार्टी TDP ने मजबूत घेराबंदी की है। BJP और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना भी उसके साथ हैं। CPI और CPI(M) के साथ कांग्रेस राज्य में तीसरी बड़ी ताकत है। आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चौथे फेज में 13 मई को चुनाव हैं। जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस यहां 2019 से सरकार चला रही है। आंध्र प्रदेश में घूमते हुए, लोगों और एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद ये समीकरण समझ आते हैं… 1. जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस 25 में से 11 सीटों पर मजबूत है। करप्शन और डेवलपमेंट के मुद्दे पर लोग नाराज हैं, एंटी इनकम्बेंसी भी है, लेकिन सरकार की 9 रत्न वेलफेयर स्कीम्स इन मुद्दों पर भारी हैं। 2. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के लिए ये सत्ता में वापसी की लड़ाई है। चंद्रबाबू नायडू सुपर-6 वेलफेयर स्कीम्स के भरोसे प्रचार कर रहे हैं। उनके अलायंस को 9 से 10 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि BJP को 6 सीटें देना TDP को भारी पड़ सकता है। 3. हार या जीत, BJP दोनों स्थितियों में फायदे में रहेगी। राज्य में विधानसभा के चुनाव भी हैं, अगर अलायंस की जीत होती है तो BJP सत्ता में रहेगी। अगर हारती है तो उसे राज्यसभा में YSR कांग्रेस का समर्थन मिल ही रहा है। BJP इस बार लोकसभा की एक सीट जीत सकती है। 4. कांग्रेस CPI और CPI(M) के साथ चुनाव लड़ रही है। जगनमोहन रेड्डी की बहन YS शर्मिला के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। हालांकि पार्टी को एक ही सीट मिलती दिख रही है। BJP को 92% हिंदू वोटर्स वाली राजमुंदरी सीट से उम्मीद आंध्र प्रदेश में BJP को सबसे ज्यादा उम्मीद राजमुंदरी सीट से है। यहां 92% हिंदू वोटर्स हैं। इनमें से 40% से ज्यादा कम्मा कम्युनिटी के हैं। पार्टी ने यहां से साउथ की सुषमा स्वराज कही जाने वालीं डी. पुरंदेश्वरी को उतारा है। पुरंदेश्वरी कम्मा समुदाय से आती हैं। वे तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव की बेटी हैं। PM मोदी यहां रैली कर चुके हैं। पार्टियों और थर्डफ्रंड का गणित समझने के बाद हमने एक्सपर्ट्स से कुछ सवालों के जवाब पूछे, पढ़िए उन्होंने क्या बताया। सवाल: आंध्र प्रदेश में कौन सी पार्टी सबसे ज्यादा मजबूत है?जवाब: इंडियन एक्सप्रेस और डेक्कन क्रॉनिकल जैसे अखबारों में काम कर चुके सीनियर जर्नलिस्ट मोहम्मद इलियास कहते हैं, 'BJP-TDP-जनसेना का गठबंधन होने से पहले YSR कांग्रेस मजबूत दिख रही थी। अब मुकाबला कड़ा है। विपक्ष में होने के बावजूद NDA मजबूत लग रहा है। पिछले चुनाव में TDP और YSR कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थीं। TDP के पास 40% तो YSR कांग्रेस के पास 49% वोट शेयर था। BJP को 0.98%, कांग्रेस को 1.3% और जनसेना को 5.87% वोट मिले थे। इस हिसाब से 2019 में NDA का वोट शेयर करीब 47% था। मुझे लगता है 25 सीटों में YSR कांग्रेस को 13 और NDA को 11 सीट मिल सकती हैं।’ आंध्र प्रदेश के बेंजसर्किल को मीडिया हब कहा जाता है। यहां मिले पॉलिटिकल एनालिस्ट कृष्ण मोहन बताते हैं, ‘YSR कांग्रेस मार्च से ही कैंपेन कर रही है। CM जगन मोहन रेड्डी गांवों में पद यात्रा कर रहे हैं। लोगों को अपनी वेलफेयर स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं। इसे देखते हुए लग रहा है कि YSR कांग्रेस को 25 में से 15 सीटें मिल सकती हैं। 10 सीट NDA ले जाएगा। कांग्रेस 0 सीट पर अटक जाएगी।’ पवन कल्याण के असर वाले मछ्लीपट्टनम में NDA मजबूतTDP और BJP को साथ लाने के पीछे जनसेना प्रमुख पवन कल्याण की बड़ी भूमिका है। पवन तेलुगु सिनेमा के बड़े एक्टर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग है। पवन ने अपने प्रभाव वाली मछ्लीपट्टनम सीट पर YSR कांग्रेस से आए वल्लभनेनी बालाशोवरी को टिकट दिया है। पवन की वजह से NDA नॉर्थ और कोस्टल आंध्र में मजबूत हो रहा है। जनसेना को गठबंधन ने 2 सीटें दी हैं। सवाल: BJP से गठबंधन के बाद TDP से माइनॉरिटी वोटर दूर हो रहे हैं?जवाब: आंधप्रदेश के लोकल न्यूज नेटवर्क K9TV के CEO शफी अहमद का मानना है कि TDP बिना गठबंधन के चुनाव में उतरती, तो जीत के चांस ज्यादा थे। BJP से गठबंधन के बाद माइनॉरिटी, SC-ST और बैकवर्ड क्लास के वोटर्स TDP से छिटक कर YSR कांग्रेस के पास चले जाएंगे। शफी कहते हैं, ‘आंध्र में 10 से 12 लोकसभा सीटों पर माइनॉरिटी वोटर्स प्रभाव रखते हैं। चुनाव के पहले ये चंद्रबाबू नायडू के साथ दिख रहे थे। BJP के साथ अलायंस के बाद अल्पसंख्यकों का झुकाव TDP की तरफ कम हुआ है।’ CM जगन पदयात्रा के दौरान गांव की महिलाओं से पूछ रहे हैं कि उन्हें अम्मा ओडी स्कीम का पैसा मिला कि नहीं। अम्मा ओडी स्कीम में राज्य सरकार 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों की मांओं को हर साल 15 हजार रुपए दे रही है। ये योजना माइनॉरिटी वर्ग के साथ-साथ SC-ST और बैकवर्ड क्लास की महिलाओं के लिए है। सवाल: क्या कांग्रेस का खाता खुल पाएगा?जवाब: सीनियर जर्नलिस्ट शफी अहमद कहते हैं, ‘2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 में से 33 सीटें जीती थीं। 2014 में 33 में से 2 सीटें मिलीं और 2019 में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई। आंध्र प्रदेश में गिरते ग्राफ को संभालने के लिए कांग्रेस ने CM जगन रेड्डी की बहन YS शर्मिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वे कडपा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।’ ‘YS शर्मिला का मुकाबला चचेरे भाई अविनाश रेड्डी से है। प्रचार के दौरान शर्मिला 2019 में हुए अपने चाचा और सांसद विवेकानंद रेड्डी के मर्डर का मामला उठा रही हैं। शर्मिला लोगों से कह रही हैं कि आप मेरे भाई की पार्टी को वोट मत दीजिए। वे विवेकानंद रेड्डी के हत्यारों के साथ हैं। सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या में अविनाश रेड्डी का नाम आया था, जिसे जगन ने कडपा सीट से कैंडिडेट बनाया है।’ सवाल: CM जगन पर करप्शन के आरोप हैं। क्या इसका असर चुनाव पर पड़ेगा?जवाब: TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम बताते हैं, '2014 के चुनाव से पहले जगन के ऊपर एक हजार करोड़ रुपए का करप्शन करने के आरोप थे। जगन पर आज भी CBI के 12 और ED के 6 से ज्यादा केस हैं। वे 16 महीने जेल में रहे और अभी जमानत पर बाहर हैं।' 'उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद लाखों करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। सिर्फ शराब में ही एक लाख करोड़ की लूट हुई है। इस चुनाव में करप्शन का मुद्दा जगन को कुर्सी से हटा देगा।’ अब पढ़िए पॉलिटिकल पार्टियां क्या कह रही हैं... BJP-TDP: 21 से 22 सीटें जीतेंगे, YSR कांग्रेस के कैंडिडेट जमानत नहीं बचा पाएंगेTDP के नेशनल स्पोक्सपर्सन पट्टाभि राम कहते हैं, ‘TDP, BJP और जनसेना का अलायंस 21 से 22 सीट जरूर जीतेगा। लोग चंद्रबाबू नायडू को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कांग्रेस का चुनाव में प्रभाव नहीं हैं। 2014 के बाद से उसने पूरा बेस खो दिया है। पार्टी के पास कोई लीडरशिप नहीं है।’ ‘एक महीने पहले कांग्रेस ने YS शर्मिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, लेकिन चुनाव में उनका असर नहीं दिखेगा। YSR कांग्रेस के सांसद और मंत्री खुद डर रहे हैं कि जमानत जब्त न हो जाए।’ विजयवाड़ा के BJP प्रेसिडेंट श्रीराम कहते हैं, ‘2014 में BJP, TDP और जनसेना साथ लड़ीं और जीती थीं। इस बार भी हमारा गठबंधन जीतने वाला है। हमें 25 में से 22 सीटें मिलती दिख रही हैं।’ YSR कांग्रेस: अलायंस का असर नहीं, हम सभी 25 सीटें जीतेंगेYSR कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण मूर्ति कहते हैं, ‘जगन सरकार ने 9 रत्न योजनाओं के तहत 5 साल में महिलाओं, बुजुर्गों और स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 2.7 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं। हम कॉन्फिडेंट हैं कि इस बार सभी 25 सीटें जीतने वाले हैं।’ कांग्रेस: पहले से ज्यादा सीटें आएंगी, BJP का जगन के लिए सॉफ्ट कॉर्नरआधंप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने AICC मेंबर मनोज चौहान को ऑब्जर्वर बनाया है। वे कहते हैं, ‘आंध्र प्रदेश में हम कांग्रेस की गारंटी के साथ जा रहे हैं। पिछली बार हमारा वोट परसेंटेज कम था। इस बार हम ज्यादा सीटें जीतेंगे।’ NDA और कांग्रेस का जगन से सवाल: WHO KILLED BABAI NDA हो या फिर कांग्रेस, दोनों के नेता चुनावी कैंपेन में CM जगन से पूछ रहे हैं - ‘WHO KILLED BABAI’. दरअसल, 14 मार्च, 2019 को जगन के चाचा और कडपा सीट से सांसद विवेकानंद रेड्डी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। लोकसभा चुनाव से पहले जगन ने मामले की CBI जांच कराने की मांग की थी। CM बनने के बाद केस लोकल पुलिस को सौंप दिया। तभी से ये मामला आंध्र प्रदेश की सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लोग बोले- सांसद सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगाविवेकानंद रेड्डी हत्याकांड इसलिए तूल पकड़ रहा है क्योंकि मुख्य आरोपी अविनाश रेड्डी को YSR कांग्रेस ने कडपा सीट से टिकट दिया है। कडपा के लोग इससे भड़के हुए हैं। यहां के बस स्टैंड पर मिलीं रानी भागवती कहती हैं, ‘आंध्र प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है। सांसद अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या हाल होगा। यहां के लोग डरकर रह रहे हैं।’ सीनियर जर्नलिस्ट सूर्या देसाराजू कहते हैं, ‘विवेका मर्डर केस में 2019 से 2023 तक चली जांच में मुख्य आरोपियों के चेहरे सामने आ चुके हैं। एक आरोपी तो खुद YSR कांग्रेस का सांसद है और इस बार भी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। निश्चित तौर पर YSR कांग्रेस को इससे नुकसान होगा।’ जगन का वॉलंटियर सिस्टम हिट, घर-घर जाकर लोगों की मददजगन सरकार ने आंध्र प्रदेश में वॉलंटियर सिस्टम शुरू किया है। सभी 25 लोकसभा सीटों पर वॉलंटियर्स की टीम है। हर वॉलंटियर पर 50 घरों की जिम्मेदारी है। ये लोग घर-घर जाकर योजनाओं का पैसा देते हैं। इसका गांवों में अच्छा प्रभाव दिख रहा है। विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मिले दुर्गा राव कहते हैं, ‘ हर महीने 1 तारीख को जगन के लोग घर आकर हमें 3 हजार रुपए पेंशन देते हैं। कोरोना के टाइम पर जगन ने हमारे लिए मुफ्त दवाएं भिजवाईं। आप बताइए ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री है, जो बुजुर्गों की पेंशन सीधे उनके घर भेजता है।’ जगन की 9 रत्न VS चंद्रबाबू की सुपर-6 स्कीम्सजगन मोहन रेड्डी की 9-रत्न वेलफेयर स्कीम के मुकाबले में TDP सुपर-6 स्कीम्स का प्रचार कर रही है। चंद्रबाबू नायडू पहले ही कह चुके हैं कि अगर हमारी सरकार आती है, तो राज्य को स्पेशल स्टेटस दिलवाना हमारा पहला काम होगा। हम स्टेट में रुके हुए प्रोजेक्ट्स को चालू करवाएंगे। महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा देंगे। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मोहम्मद इलियास कहते हैं, ‘इस वक्त आंध्र प्रदेश में रहने वाले 4 करोड़ लोगों में से करीब 1.8 करोड़ को जगन की वेलफेयर स्कीम्स का फायदा मिल रहा है। इन योजनाओं के जरिए राज्य सरकार हर परिवार को 80 हजार रुपए तक दे रही है। इन स्कीम्स का गांवों में तो अच्छा असर है, लेकिन शहरों में कुछ खास प्रभाव नहीं है। शहरों में कुछ हद तक फायदा NDA को मिल सकता है।’ आंध्र प्रदेश के तेलुगु अखबार ‘द हंस इंडिया’ के एडिटर श्याम सुंदर कहते हैं, ‘जगन सरकार आने के बाद से ही राज्य में बेरोजगारी बड़ा इश्यू है। उन्होंने राज्य के संविदा शिक्षकों को परमानेंट करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। बेरोजगारी के मामले में आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है। यहां बेरोजगारी दर 24% है।’ एक राज्य की तीन राजधानियां होने से डेवलप प्रोजेक्ट्स रुकेविजयवाड़ा के वन-टाउन में रहने वाले रियल स्टेट बिल्डर सुरेश जैन कहते हैं, ‘आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां यहां के डेवलपमेंट में सबसे बड़ी रुकावट हैं। 3 कैपिटल रीजन बनने से जिन लोगों ने अमरावती, विशाखापट्टनम और कुरनूल के शहरों में रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया, उन सभी के पैसे फंसे हुए हैं।’ ‘एक राजधानी न होने की वजह से यहां न कोई फैक्ट्री आई और न ही किसी बड़ी कंपनी का इन्वेस्टमेंट मिला। लोगों को लगता है जब राजधानी बनेगी, तभी आंध्र में मजबूत सरकार चलेगी और रोजगार बढ़ेगा। तीन राजधानियों का मुद्दा बड़ा फैक्टर साबित होगा।’ PM आवास की वाहवाही जगन ले गएआंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से 30 किलोमीटर दूर इब्राहिमपट्टनम गांव है। YSR कांग्रेस के केसिनेनी श्रीनिवास यहां से सांसद हैं। दक्कन के पठार से घिरा ये इलाका धान और तरबूज की खेती के लिए जाना जाता है। इब्राहिमपट्टनम गांव आंध्र के दूसरे गांवों जैसा नहीं है। यहां लाइन से पक्के घर बने हैं। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के हैं, जहां 2 साल से 180 परिवार रह रहे हैं। इनमें से एक घर हरि बाबू का भी है। हमने उनसे पूछा कि आपको ये घर किसने दिया, कौन सा नेता अच्छा लगता है? हरि बाबू मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘सब जगन अन्ना ने दिया है। उन्होंने हमें रहने के लिए जमीन दी। पेंशन भी दे रहे हैं। ऐसा कौन CM करता है। यहां का हर आदमी YSR कांग्रेस के साथ है।’ हमने कहा कि ये तो PM आवास है, जगन सरकार ने कैसे दिया? जवाब मिलता है, ‘प्रधानमंत्री कभी हमारे गांव नहीं आए। यहां BJP का कोई नेता नहीं देखा, तो कैसे मान लें कि ये घर PM ने दिया है। हमारा हर काम YSR कांग्रेस के कार्यकर्ता करवाते हैं। ये घर भी उन्हीं की मदद से मिला है।’ केंद्र और राज्य सरकार में क्रेडिट लेने की होड़पॉलिटिकल एनालिस्ट मोहम्मद इलियास कहते हैं, ‘आंध्रप्रदेश में केंद्र की योजनाओं का नाम बदल देना नई बात नहीं है। पहले चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने भी आयुष्मान भारत योजना को NTR आरोग्यश्री के नाम से चलाया था। 2019 में जगन ने इस योजना का नाम बदलकर YSR आरोग्य श्री कर दिया, जबकि इस योजना में 60 से 70% फंड केंद्र सरकार दे रही है।’ ‘सेंट्रल स्कीम्स के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए BJP आंध्रप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है, ताकि लोगों को योजनाओं का पता चले। हालांकि BJP की कोशिश ज्यादा असरदार नहीं दिख रही है।’ ................................................... देश के दूसरे राज्यों में क्या है हवा का रुख, पढ़िए ये स्टोरीज

दैनिक भास्कर 9 May 2024 5:02 am

संदेशखाली वायरल वीडियो… BJP नेता बोले- मुझे फंसा दिया:सिर हिलाने का मतलब हामी भरना नहीं, वीडियो कब-कहां बना याद नहीं

4 मई, 2024 को पश्चिम बंगाल में एक वीडियो वायरल हुआ। 33 मिनट का ये वीडियो हिडन कैमरे से बनाया गया था। इसमें BJP के दो नेता गंगाधर कोयल और शांति दुलोई दावा करते दिख रहे हैं कि संदेशखाली में महिलाओं ने गैंगरेप के जो आरोप लगाए थे, वे सभी झूठे हैं। TMC नेता के घर हथियार भी BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के कहने पर रखे गए। इस वीडियो में संदेशखाली की एक विक्टिम जाबा रानी सिंघा भी नजर आईं। वे रेप न होने का दावा कर रही हैं। कहती हैं, ‘मेरे साथ रेप नहीं हुआ। हमसे एक लेटर पर साइन कराया था। उसमें सब अंग्रेजी में लिखा था इसलिए कुछ समझ नहीं आया। हमें आंदोलन में शामिल होने के लिए 2 हजार रुपए दिए थे।’ TMC ने ये वीडियो जारी किया, तो बंगाल की सियासत में संदेशखाली का मुद्दा फिर गरमा गया। नॉर्थ 24 परगना के संदेशखाली में इसी साल फरवरी में गैंगरेप और जमीन हथियाने को लेकर TMC नेताओं के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ था। इसके बाद BJP ने इसे चुनाव में मुद्दा बना दिया। PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में अपनी हर रैली में संदेशखाली पर बात की। नेताओं के कबूलनामे वाले वीडियो को BJP एडिटेड बता रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वीडियो में दिख रहे गंगाधर कोयल को मार्च में ही निकाल दिया था। वहीं, TMC लीडर और CM ममता बनर्जी BJP पर हमलावर हैं। दैनिक भास्कर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। हम वीडियो में किए गए दावों की हकीकत जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और इससे जुड़े लोगों और पार्टियों का पक्ष जाना। वीडियो में दिख रहे BJP नेता शांति दुलोई से भी बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है? पश्चिम बंगाल में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग है। इससे 9 दिन पहले ही TMC ने ये वीडियो जारी किया है। इसकी शुरुआत में संदेशखाली-I के BJP मंडल सभापति रहे गंगाधर कोयल नजर आ रहे हैं। वे दो लोगों से बात करते हुए कहते हैं, 'संदेशखाली में हमने सब सुवेंदु दा के कहने पर किया। उन्होंने हमारी बहुत मदद की। सुवेंदु दा ने हमें सलाह दी कि अगर हम TMC के ताकतवर लोगों को गिरफ्तार नहीं करा सके, तो हम उनसे लड़ नहीं पाएंगे।' कोयल ने वीडियो में शुभांकर गिरि और सुवेंदु के सहयोगी पीयूष का भी नाम लिया। शुभांकर पर लोगों का ब्रेनवॉश करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन पैसों के विवाद की वजह से वे आंदोलन छोड़कर चले गए। वीडियो में ये भी दावा है कि महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई थी कि उन्हें SC-ST कमीशन के सामने क्या बोलना है। कोयल कहते हैं, ‘यौन शोषण का केस इसीलिए 6-7 महीने पुराना बताया गया, ताकि मेडिकल में सच सामने न आए।’ इसके बाद संदेशखाली में रहने वाली जाबा रानी सिंघा वीडियो में नजर आती हैं। वे बताती हैं कि उनके साथ रेप नहीं हुआ। उनसे एक लेटर साइन कराया गया। उसमें अंग्रेजी में लिखा था इसलिए कुछ समझ में नहीं आया। महिलाओं को आंदोलन में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे। वीडियो के आखिर में संदेशखाली-II के BJP मंडल अध्यक्ष शांति दुलोई किसी शख्स से बात करते दिखते हैं। सामने वाला शख्स उनसे संदेशखाली के TMC नेता अबू तालेब मोल्ला के घर से जब्त हुए हथियारों के बारे में बात कर रहा है। उसने शांति दुलोई से पूछा कि क्या नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी ने खुद संदेशखाली में TMC नेता के घर हथियार रखवाए थे, तब इस पर शांति सिर हिलाकर हामी भरते हैं। BJP नेता ने CBI में शिकायत दर्ज कराईवीडियो वायरल होने के बाद BJP के पूर्व नेता गंगाधर कोयल ने CBI ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा, 'ये मेरे खिलाफ साजिश है। मुझे फंसाया जा रहा है। वीडियो में मेरी आवाज एडिट की गई है।' इधर, वीडियो सामने आने के बाद TMC चीफ ममता बनर्जी ने कहा, 'बांग्ला-विरोधी BJP ने हमारे राज्य को बदनाम करने की साजिश रची। भारत के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जब दिल्ली की किसी सत्ताधारी पार्टी ने पूरे राज्य और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश की।’ BJP नेता शांति दुलोई बोले- वीडियो में मैं ही हूंवीडियो में नजर आ रहे गंगाधर कोयल का फोन लगातार बंद आ रहा है। दैनिक भास्कर उनके घर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। पड़ोसियों ने बताया कि वे परिवार के साथ कहीं गए हैं। इसके बाद हम बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के मलंचा गांव से 5 किमी दूर नजर पहुंचे। संदेशखाली-2 से BJP मंडल अध्यक्ष शांति दुलोई यहीं रहते हैं। वे 1986 से BJP से जुड़े हैं। शांति दुलोई के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो 30 अप्रैल का है। हालांकि, शांति का कहना है कि उस दिन दोपहर 1 बजे वे मीटिंग के लिए बशीरहाट में पार्टी ऑफिस गए थे। वहां उनके ब्लॉक की मीटिंग थी। शांति बताते हैं, 'मुझे 4 मई की दोपहर 1 बजे एक न्यूज चैनल से कॉल आया। तब वायरल वीडियो का पता चला। उस वक्त मैं BJP बशीरहाट इंचार्ज अर्चना मजूमदार और पार्टी कैंडिडेट रेखा पात्रा के साथ बशीरहाट में था। हम सब चुनाव प्रचार कर रहे थे।’ हमने कई बार शांति दुलोई से उस शख्स के बारे में पूछा जिसकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। शांति हर बार एक ही जवाब दे रहे थे, 'मैं नहीं जानता ये दो लोग कौन हैं। मैं इन्हें इनकी आवाज से भी नहीं पहचान पा रहा। मेरा इनसे कोई परिचय नहीं है। मुझे कुछ भी याद नहीं। मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मुझे फोन चलाना तक नहीं आता।’ सवाल: क्या वीडियो में आप ही हैं?जवाब: हां, मैं ही हूं, लेकिन वीडियो में मैं सिर्फ सिर हिला रहा हूं। सिर हिलाने का मतलब 'हां' कहना नहीं होता। वीडियो में मैं कुछ नहीं बोल रहा। दूसरे लोग बोल रहे हैं। वे मेरे मुंह में शब्द डालना चाह रहे हैं। मैं तो गांव का आम आदमी हूं। मुझे लगता है ये सब TMC की चाल है, मुझे फंसाया जा रहा है। सवाल: वीडियो में आपसे बात कर रहे लोग कौन हैं?जवाब: मैंने जो देखा, पहली बार वीडियो में ही देखा। मुझे याद नहीं ये कौन लोग हैं और किसलिए आए थे। मुझे ये भी नहीं मालूम कि ये जगह कौन सी है। 30 अप्रैल को संदेशखाली-2 ब्लॉक की मीटिंग थी। इसके बाद मैं पार्टी के झंडे और पोस्टर लेने गया था। दोपहर 3 बजे घर लौट आया। वीडियो में दिख रही जगह पार्टी ऑफिस नहीं है, लेकिन कौन सी जगह है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता। सवाल: क्या आप संदेशखाली आंदोलन में हिस्सा लेने गए थे?जवाब: मैं संदेशखाली में हुए आंदोलन में शामिल नहीं हुआ था। मेरे पास शेहरा, कालीनगर, नजर-1 और नजर-2 की जिम्मेदारी है। नदी पार के अंचल की जिम्मेदारी गंगाधर की थी, इसलिए मैं वहां नहीं जाता था। सवाल: आपकी कभी संदेशखाली की किसी पीड़ित से बात हुई क्या?जवाब: संदेशखाली की घटना के बारे में पूरा इलाका जानता है। वहां महिलाओं के साथ गलत काम हुआ है। मार्च में पार्टी ऑफिस में वहां की महिलाएं आई थीं, तब उन्होंने सारी बातें बताईं। महिलाओं को दो हजार रुपए देने की बात बिल्कुल झूठी है। सवाल: क्या संदेशखाली में सुवेंदु अधिकारी के कहने पर हथियार रखे गए थे?जवाब: मुझे हथियारों के बारे में नहीं मालूम। संदेशखाली जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती है। जहां यह सब हुआ, वो नदी के दूसरी तरफ है। कोई भी खबर हमें मिलने में ही 2 दिन लग जाते हैं। वो जगह मेरे घर से 25 किमी दूर है। सवाल: क्या आप गंगाधर कोयल को जानते हैं?जवाब: गंगाधर कोयल संदेशखाली-1 का मंडल सभापति था। पार्टी ने मार्च में उसे सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद से मेरा उसके साथ कोई संपर्क नहीं हुआ। मार्च में ही पार्टी ऑफिस में जिला मीटिंग के वक्त उससे आखिरी बार मिला था। मेरे साथ गंगाधर का व्यवहार अच्छा था। सवाल: वीडियो वायरल होने के बाद क्या आपकी सुवेंदु अधिकारी से बात हुई?जवाब: नहीं, वो बहुत बड़े नेता हैं। मार्च में सरबेरिया में चुनाव को लेकर प्रांत के BJP सदस्यों की मीटिंग हुई थी। वहां सुवेंदु अधिकारी मौजूद थे। पहली बार मैं उन्हें वहीं मिला। वीडियो सामने आने के बाद भी मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। मेरी इतनी हैसियत भी नहीं है कि मैं उनके पास जाऊं। सवाल: क्या आपने FIR दर्ज कराई है?जवाब: मैं CBI जांच की मांग करता हूं। मैंने अब तक कोई FIR नहीं की है। मैं एक-दो दिन में CBI ऑफिस भी जाऊंगा। सच सामने आना चाहिए। BJP बोली- वीडियो में दिख रहा शख्स अब पार्टी में नहीं इस मामले में BJP की बशीरहाट इंचार्ज अर्चना मजूमदार कहती हैं, 'सोशल मीडिया और IT के बारे में जो भी थोड़ा जानता है, वो समझ जाएगा कि वीडियो एडिटेड है। वीडियो में व्यक्ति का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। वीडियो में सुनाई दे रही आवाज व्यक्ति के हाव-भाव और बातचीत के तरीके से मैच नहीं हो रही है।’ वे आगे कहती हैं, ‘18वें मिनट में वीडियो में आवाज रुक ​​जाती है। उसी वक्त वीडियो में एक महिला स्क्रीन पर आती है और बाहर से भी आवाजें आने लगती हैं। इसका सीधा मतलब है कि साउंड इंजीनियर ने इसे एडिट किया है। TMC ने इसे अपनी इमेज बचाने के लिए बनाया है, क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से दो बार फटकार मिल चुकी है।' ‘रामनवमी उत्सव से पहले पुलिस ने शांति दुलोई को थाने बुलाया था और उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। उन्हें BJP के किसी कार्यक्रम में न जाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने उसी रात 2 बजे मुझे फोन पर सारी बात बताई। पुलिस ने उनसे कहा था ऐसा हश्र करेंगे कि चलने-फिरने और खाने-पीने के लायक नहीं रहाेगे। अपने घर भी नहीं जा सकोगे।' अर्चना कहती हैं, ‘गंगाधर कोयल अब BJP में नहीं है। वो पार्टी के लिए ठीक से काम नहीं कर रहा था, इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया था। इस पूरे मामले में मेरी सुवेंदु अधिकारी से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि तुम कुछ मत करो, सब कुछ छोड़ दो।' TMC ने कहा- PM मोदी और अमित शाह माफी मांगें TMC से राज्यसभा सांसद सागरिका घोष PM मोदी से माफी की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'अमित शाह को बंगाल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उनकी पार्टी के लोगों ने महिलाओं को दो हजार रुपए दिए। उनके मान, सम्मान और गरिमा का अनादर किया। उनकी पार्टी ने बंगाल का नाम बदनाम किया।‘ .........................................स्टोरी में सहयोग: गौरव शर्मा, भास्कर फेलो......................................... ये खबरें भी पढ़ें

दैनिक भास्कर 9 May 2024 5:02 am

भास्कर एक्सप्लेनर- क्या मुसलमानों को आरक्षण संविधान के खिलाफ:पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना; अभी मुस्लिम को कहां-कैसे मिल रहा रिजर्वेशन

7 मई यानी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे। RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने पटना में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मुसलमानों को पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होना चाहिए, धार्मिक आधार पर नहीं, लेकिन दोपहर होते-होते बीजेपी इस मुद्दे को ले उड़ी। PM मोदी ने दोपहर बाद मध्यप्रदेश के धार में एक चुनावी सभा में कहा, 'कांग्रेस चुप है, लेकिन आज उसके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी। उनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में हैं और कोर्ट से सजा पा चुके हैं, अभी जमानत पर बाहर आए हैं। उनका कहना है कि मुसलमानों को मिलना चाहिए पूर्ण आरक्षण। इसका अर्थ क्या है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं।' पीएम मोदी पहले भी अपनी रैलियों में कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैं कि सत्ता में आने पर वो मुसलमानों को आरक्षण देगी। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कहा था, ‘कर्नाटक में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस ने एक फतवा जारी किया और रातोंरात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया। कांग्रेस ने OBC के 27% आरक्षण पर हमला किया है और अब उनका एजेंडा पूरे देश में एक ही फॉर्मूला लागू करना है।’ इससे पहले राजस्थान की एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में मुसलमानों को 5% कोटा दिया, यह एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे वह पूरे देश में लागू करना चाहती है। क्या कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही, भारत में अभी मुसलमानों को कहां और कैसे आरक्षण मिलता है और क्या धार्मिक आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है; भास्कर एक्सप्लेनर में ऐसे 7 जरूरी सवालों के जवाब जानेंगे... सवाल 1: क्या कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है? जवाब: कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुसलमानों को आरक्षण देने जैसी कोई बात नहीं कही है। मैनिफेस्टो में 'इक्विटी’ शीर्षक वाले एक खंड के तहत, लिखा है कि वह 'SC, ST और OBC के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा बढ़ाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करेगी।' यानी वो आरक्षण कम करने के बजाय इसकी सीमा 50 से ज्यादा करेगी। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में लिखा है कि, 'बिना जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव के नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 10% आरक्षण को लागू किया जाएगा। SC, ST और OBC के लिए निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने के लिए आर्टिकल 15(5) के संदर्भ में एक कानून बनाएंगे।' सवाल 2: क्या मुसलमानों को आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है? जवाब: संविधान और सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों में मुसलमानों के लिए आरक्षण को लेकर ये बातें कही गई हैं… सवाल 3: क्या मुसलमानों को कभी आरक्षण मिला है, उसका आधार क्या रहा? जवाब: ओबीसी समुदाय के शैक्षिक और आर्थिक पिछड़ेपन का अध्ययन करने के लिए 1 जनवरी 1979 को मंडल आयोग बनाया गया था। 1980 में इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसने ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की, लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया। 3,743 जातियों को मिलाकर उन्हें ओबीसी में 27% आरक्षण दिया गया। उसी मंडल आयोग ने मुस्लिम समुदाय की कुछ जातियों को भी ओबीसी में शामिल किया। इसके बाद कई मुस्लिम जातियों को केंद्र और राज्य स्तर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत आरक्षण मिलता है। संविधान के जानकार और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा के मुताबिक कुछ मुस्लिम जातियों को पिछड़े वर्ग में शामिल होने की वजह से आरक्षण दिया गया। इन जातियों को OBC के अंदर एक सब-कोटा बनाकर, SC, ST और OBC का कोटा कम किए बिना आरक्षण दिया गया। फैजान कहते हैं कि मंडल आयोग ने कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कई मुस्लिम जातियों को OBC में शामिल किया था। 1992 के इंदिरा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह व्यवस्था दी कि कोई भी सामाजिक समूह, चाहे उसकी कोई भी पहचान हो, अगर दूसरे लोगों की तरह ही मानदंडों के तहत पिछड़ा पाया जाता है तो उसे पिछड़ा वर्ग के बतौर माने जाने का हक होगा। एक और खास बात ये है कि OBC रिजर्वेशन में 'क्रीमी लेयर' (8 लाख या उससे ज्यादा की सालाना कमाई वाला वर्ग) को बाहर रखा गया है। पिछड़े वर्ग के वह लोग जो सामाजिक, शैक्षणिक या आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में हैं उन्हें आरक्षण से बाहर रखा गया है। इसका मतलब ये है कि सामाजिक रूप से समृद्ध मुसलमान भी कोटे के तहत आरक्षण के हकदार नहीं हैं। यह कोटा भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है। सवाल 4: किन राज्यों में अब तक मुस्लिमों को आरक्षण मिला है? जवाब: केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में कुछ मुस्लिम जातियों को आरक्षण मिलता है जहां मंडल आयोग लागू है। मसलन, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु के मुस्लिम समुदाय की कुछ जातियों, उत्तर प्रदेश के तेली और कायस्थ मुसलमानों, बिहार, केरल और असम के मुसलमानों को OBC के तहत आरक्षण दिया जा रहा है। सवाल 5: क्या कर्नाटक में पहली बार कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण दिया है, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने अपनी रैली में किया? जवाब: कर्नाटक में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) ने ही सबसे पहले OBC में सब-कोटा बनाकर मुस्लिमों को आरक्षण दिया था। इसके लिए चिन्नापा रेड्डी आयोग ने ओबीसी में 'श्रेणी 2' बनाकर आरक्षण की सिफारिश की थी। 1990 के दशक में कांग्रेस समर्थित वीरप्पा मोइली सरकार ने OBC के बीच 'श्रेणी 2 बी' बनाई और SC वर्ग के उन लोगों को 6% आरक्षण दिया था, जिन्होंने इस्लाम, बौद्ध और ईसाई धर्म अपना लिया था। इसमें से 4% आरक्षण मुस्लिम समुदाय को दिया गया, लेकिन इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को निरस्त कर दिया क्योंकि इससे आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा हो रही थी। इसके बाद वीरप्पा मोइली और कांग्रेस सरकार गिर गई। इसके बाद 1994 में एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। साल 1995 में पिछली सरकार के फैसले में संशोधन कर उन्होंने आरक्षण लागू कर दिया। उन्होंने राज्य सरकार की नौकरियों और शिक्षा में मुस्लिम समुदाय को 4% आरक्षण दे दिया। हालांकि कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने बीते साल ये कोटा रद्द कर दिया और मई 2023 में हुए कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के पहले वोक्कालिगा और लिंगायत जैसी प्रमुख हिंदू जातियों में बांट दिया गया। इस फैसले के बचाव में बोम्मई सरकार का कहना था कि धर्म के आधार पर पूरे समुदाय को आरक्षण देना संवैधानिक रूप से अस्वीकार्य है और मुसलमानों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा से फायदा मिलता रहेगा। इसके बाद अप्रैल 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने बोम्मई सरकार के इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार का निर्णय 'प्रथमदृष्टया अस्थिर और त्रुटिपूर्ण' है। बोम्मई सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि जब तक मामला चल रहा है इस आदेश के संदर्भ में कोई नई बात नहीं जोड़ी जाएगी। इसके बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों से पहले अपने घोषणापत्र में मुस्लिम समुदाय के लिए 4% कोटा बहाल करने का वादा किया, चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत भी हुई। सवाल 6: आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण की क्या स्थिति है, जिसका पीएम मोदी ने अपनी रैली में जिक्र किया? जवाब: आंध्र प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 9.5% है। डुडेकुला, लद्दाफ, नूरबाश और मेहतर जैसे कुछ जातीय समुदायों के लिए 7% से 10% तक OBC कोटा है। ये आरक्षण मौजूदा ओबीसी कोटा में कटौती किए बिना दिया गया है, इसके लिए OBC की एक नई श्रेणी BC-E बनाई गई। जुलाई 2004 में आंध्रप्रदेश में तब की कांग्रेस सरकार की सिफारिश पर रोजगार, शैक्षिक और दूसरे क्षेत्रों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को 5% आरक्षण लागू किया गया था। सितंबर 2004 में आंध्रप्रदेश के हाई कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया। कोर्ट का कहना था कि कोटा में 'क्रीमी लेयर' बाहर नहीं किया गया और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के उलट मुसलमानों को आरक्षण दिया गया। हालांकि कोर्ट ने ये भी माना कि मुसलमान सकारात्मक कार्रवाई के हकदार हैं और आरक्षण धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का अपमान नहीं करता है। जून 2005 में एक बार फिर आंध्र सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों के लिए मुसलमानों को 5% का कोटा दिया। हालांकि एक बार फिर हाई कोर्ट ने इंदिरा साहनी फैसले के तहत आरक्षण की 50% की सीमा के उल्लंघन के चलते कोटा रद्द कर दिया। बाद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। जहां अभी तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है। सवाल 7: क्या मुसलमानों ने मांग की है कि उन्हें SC कोटे में शामिल किया जाए? जवाब: दलित मुसलमानों की तरफ से SC कोटे के तहत शामिल किए जाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दलित मुसलमानों और ईसाइयों के लिए SC का दर्जा देने की मांग वाली कई याचिकाएं डाली गई हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने हिंदू धर्म, सिख धर्म और बौद्ध धर्म की तुलना में इस्लाम और ईसाई धर्म की 'विदेशी उत्पत्ति' का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका का विरोध किया है। बीते साल अप्रैल में सरकार ने कोर्ट से अपील की है कि पूर्व CJI केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाले आयोग की रिपोर्ट आने तक इन याचिकाओं पर सुनवाई न की जाए। सवाल 8: आरक्षण किस आधार पर तय होता है और भारत में इसका क्या इतिहास है? जवाब: देश में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक नजरिए से पिछड़े वर्गों को सामाजिक अन्याय से बचाने और समान अवसर देने के इरादे से आरक्षण की व्यवस्था लागू हुई थी। आसान शब्दों में कहें तो आबादी के कुछ पिछड़े हिस्सों के लिए सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों और संसद और राज्य की विधानसभाओं तक आसान पहुंच की सुविधा देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था शुरू हुई। ये वे पिछड़े वर्ग थे जिन्हें अपनी जातीय पहचान के कारण ऐतिहासिक अन्याय का सामना करना पड़ा। भारत में भारतीय संविधान की नीतियों के आधार पर आरक्षण दिया जाता है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 5:00 am

ब्लैकबोर्ड- गांव जहां बेटियां विदा होतीं, बेटे रहते कुंवारे:लड़की वालों का कहना- यहां शादी की तो पानी भरते-भरते मर जाएगी बेटी

लोग हमारे गांव में बेटी ब्याहने से कतराते हैं। अपनी जगह पर वह लोग सही हैं। कोई भी अपनी बेटी को ऐसी जगह लाकर पटकना नहीं चाहेगा, जहां पीने का पानी ही न हो। मेरी शादी के लिए लड़की वाले देखने आए। जाते वक्त बोले- घर पहुंचकर बताते हैं। कुछ दिनों के बाद शादी से इनकार कर दिया। किसी से संदेश भिजवाया कि लड़का पसंद है, लेकिन बरोदिया गांव में पानी की सुविधा नहीं। ऐसे में हम बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे। 35 साल के मीर सिंह अपने गांव के उन दर्जनों युवाओं में से एक हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है। वह कहते हैं- ‘पड़ोसी गांव के लोग तो शादी न हो पाने की वजह से हमारे लिए उसी अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं, जिसे गाली के तौर पर देखा जाता है।' बरोदिया गांव सागर जिले के बीना तहसील में पड़ता है। इस गांव में 900 लोग रहते हैं। गांव के कुल मतदाता 600 हैं। पूरे गांव को पानी का संघर्ष खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है। हालात ऐसे कि इस गांव में लोग अपनी बेटी ब्याहने से कतराते हैं। हम सागर जिले के गुना इलाके में पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर यह गांव दो नदियों के पाट में बसा है। गांव के एक तरफ बेतवा नदी है और दूसरी ओर नारायणी। सागर से बीना और वहां से चमचमाते स्टेट हाईवे पर 20 किलोमीटर के सफर के बाद हमें मुख्य सड़क छोड़नी पड़ी। वहां से तकरीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर बरोदिया गांव है। जहां के लिए बढ़ते रहने पर जमीन का रंग बदलता जाता है। पहले हरियाली और फिर धीरे-धीरे पत्थरों के जखीरे में बदलते इस इलाके को सूखा प्रभावित होने का तमगा हासिल है। जहां से गांव शुरू होता है, वहीं सड़क किनारे हाईस्कूल है। 43 डिग्री पारे की वजह से सड़क पर कोई नजर नहीं आ रहा। दूर एक जनरल स्टोर दिखा जहां मोबाइल रिचार्ज और आधार कार्ड अपडेट जैसे काम होते हैं। हमें बताया गया कि हाईस्कूल के पीछे ‘झरना’ है। इसी से पूरा गांव पानी पीता है। हमने तय किया कि पहले झरना देख लेते हैं, फिर गांव में चलेंगे। वहां पहुंचने के बाद एहसास हुआ कि यह नॉर्मल झरने जैसा बिल्कुल भी नहीं है। झरने पर हमें 40 साल के बबलू साहू मिले। कहने लगे, ‘यहां मैं पीने का पानी लेने और कुछ कपड़े धोने आया था। मेरी मां उम्रदराज हैं, वह घर का सारा काम अकेली नहीं कर सकतीं। मैं उनकी मदद करता हूं।’ हमने बबलू साहू से इधर-उधर की थोड़ी-बहुत बातें कीं, फिर सीधे पूछा, सुना है पानी के चक्कर में इस गांव के मर्दाें की शादी नहीं हो पाती? ‘सही सुना है आपने। शादी की दिक्कत तो है यहां। मुझे ही देखिए मेरी ही शादी अब तक नहीं हुई। रिश्ते वाले उल्टे हमसे ही सवाल करते हैं कि यहां तो न बस आती है न बिजली। पानी भी नहीं। ऐसी जगह भला हम अपनी लड़की की शादी क्यों करें? आपकी शादी कभी तय हुई थी? हां, मेरा रोका (सगाई) होने वाला था। लड़की वाले आए। सब कुछ देख कर गए। मेरी मां से कहा भी कि आपका बेटा पसंद है। हम सब लोग काफी खुश हुए। मुझे लगा कि मां अकेली हैं, उनकी घर के कामों में मदद हो जाएगी और मन भी लगा रहेगा। अभी मैंने शादी के सपने बुनने शुरू ही किए थे कि लड़की वालों का फोन आ गया। उन्होंने साफ तौर से कहा कि पानी की किल्लत की वजह से शादी नहीं कर पाएंगे। जाहिर सी बात है बुरा तो लगेगा ही। इसमें अच्छा लगने वाली कौन सी बात है? उनका कहना भी झुठला नहीं सकता। जब से पैदा हुआ हूं, पानी की समस्या देख रहा हूं। अब तो इस समस्या के समाधान की उम्मीद भी नहीं है। हमने बबलू से गांव में कुछ लोगों से मिलाने को कहा। उन्होंने हमें गांव के चबूतरे पर लाकर छोड़ दिया। वहां चौपाल जमी थी और लोग वोट देने, न देने को लेकर बहस कर रहे थे। चौपाल पर गांव के नौजवान अमित बबोले मिले। उन्होंने इकोनॉमिक्स से एमए किया है। अमित कहने लगे, ‘ मैं 24 साल का हूं। बरोदिया गांव में मुझे एक सरकारी काम नहीं दिखा। एक सरकारी आवास नहीं है यहां। हालात यह है कि गांव में दो चार हैंडपंप थे, लेकिन वाटर लेवल इतना कम है कि वह भी आज बंद पड़े हैं। एक बार विधायक ने 15 दिन में ठीक कराने का वादा किया था। दो-चार बार हमने ज्ञापन भी दिया, इसके बाद से हमारे गांव में कोई नेता वोट मांगने भी नहीं आता। ऐसे ही हालात दो-चार साल और रहे तो पूरा गांव पलायन कर जाएगा। कहां जाएंगे यहां से? बीना जाएंगे, इंदौर जाएंगे। आखिर यहां रहकर जीवन भी तो नहीं काट सकते। यहां के मर्दाें से कोई शादी नहीं करता है। पहले तो शादियां हो भी जाती थीं, अब लड़की वाले साफ कहते हैं विकास नहीं, तो विवाह नहीं। आप ही बताइए बिना शादी किए परिवार कैसे आगे बढ़ेगा। इस गांव के मर्द महिलाओं की मदद पानी भरने में क्यों नहीं करते? अमित ने जवाब दिया- इस गांव के ज्यादातर घरों में काम बांटा गया है। मर्द कमाने जाते हैं और महिलाएं पानी भरने का काम करती हैं। मैं कभी-कभी मां और बहन की मदद कर देता हूं। मां मुझे ऐसा करने से मना करती हैं ताकि उस समय को रोजी-रोजगार में लगाया जा सके। सच भी है कि अगर मैं कमाने नहीं जाऊंगा तो खाने के लिए अनाज भी नहीं मिलेगा। अमित से बात करने के बाद हम गांव के दूसरे छोर पर पहुंचते हैं। यहां पीपल के पेड़ के नीचे कुछ लोग मिले। हाथों में माइक-आईडी देखते ही पानी की बात चलने लगी। वहां बैठे तकरीबन 55 साल के सीताराम पटवा कहते हैं, ' जब से मैं पैदा हुआ हूं झरने का ही पानी पी रहा हूं। घर में अक्सर पानी भरने को लेकर क्लेश होता है। पत्नी कई बार झगड़कर मायके चली जाती हैं। एक-एक साल तक नहीं आतीं। इस गांव में जहां मर्दाें की शादी नहीं हो पा रही, वहीं औरतें पानी भरने की टेंशन की वजह से मानसिक और शारीरिक तौर पर बीमार हो रही हैं। गांव में सूखे हैंडपंप की हालत देखने के लिए हम गांव के बीचोबीच पहुंचते हैं। मेरे सामने पुराने दौर के नक्काशी वाला एक दरवाजा खुला। रिफाइंड तेल के खाली कंटेनर को लेकर घूंघट लिए पुष्पा कुशवाहा धीरे-धीरे बाहर निकलीं। पुष्पा के पैर में बचपन से दिक्कत है इसलिए वह आगे की तरफ झुककर चलती हैं। मैंने पूछा, भरी दोपहर में पानी लेने क्यों जा रही हैं? क्या करें, कोई है नहीं घर में। पति बाहर कमाते हैं, घर में छोटे बच्चे हैं। मुझे ही जाना पड़ता है। झरने पर ढ़लान है तो किसी और से आगे चढ़वा लेती हूं। आपकी शादी हुई तो पता था कि यहां ऐसी दिक्कत है? मेरी शादी 2003 में हुई थी। मुझे तो कुछ भी नहीं पता था, पापा शायद जानते होंगे। शादी के बाद मुझे पानी की समस्या के बारे में पता चला। इसके बाद भी नाराजगी में कभी पापा से इस बारे में बात नहीं की। किस बात की नाराजगी? मेरे घर में पांच लोग हैं। सबका पानी भरने मैं अकेले जाती हूं। जब से ब्याह के आई हूं, यह ड्यूटी मेरी है। दिन भर में 10 बार पानी झरने पर जाती हूं तो पांच लोगों लायक पानी घर आ पाता है। मेरे पास पैसे होते तो मैं भी शहर में रहती। हमारी बात सुनकर वहां कुछ महिलाएं और इकट्ठा हो रही हैं। उनमें से एक राजबाई ने अपना दर्द बताया। बरोदिया गांव 45 साल की राजबाई का मायका है। हमें देख कर कहने लगीं ससुराल छोड़कर मजबूरी में यहां रह रही हूं। मेरे कोई भाई-बहन नहीं है। मां यहां अकेले पानी भरती थी तो मैं ससुराल छोड़कर यहां वापस आ गई। राजबाई आगे कहती हैं, ‘जब से पैदा हुई हूं, पानी भर रही हूं। ऐसा लगता है कि यही हमारी किस्मत है। पानी की किल्लत में जैसे-तैसे जिंदगी कट रही है। इकलौती बेटी हूं मां-बाप का दुख सहा नहीं जाता। वर्ना कौन से मां-बाप अपनी शादीशुदा बेटी से ससुराल छोड़कर मायके में पानी भरने को कहेंगे। मैंने गुलाब देवी से पूछा, आप इस गांव में कब से हैं? 35 साल से यहीं हैं। 15 साल की थी तो हमारे बुजुर्गों ने यहां शादी कर दी। मेरे पिता सीधे-साधे थे, जो रिश्तेदारों ने बोला, वह मना नहीं कर पाए। बस इस तरह यहां ब्याह कर दिया। अब लगता है कि कहां लाकर उन्होंने मुझे पटक दिया। मैंने शुरू से ही 20 खेप पानी ढोया है। 20 बार सिर पर मटका और हाथ में कलसा लेकर पानी भरना मर्दों के बस की बात नहीं है। अब तो मेरे घुटने काम नहीं करते। कमर में दर्द रहता है।

दैनिक भास्कर 9 May 2024 5:00 am

SI भर्ती 2021 पेपर लीक में गिरफ्तार 11 ट्रेनी थानेदारों को झटका, हाईकोर्ट ने दिया मुश्किल बढ़ाने वाला फैसला

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी हुए 11 ट्रेनी थानेदारों की ओर से लगाई गई याचिका राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। आरोपी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को एसओजी की ओर से अवैध हिरासत में रखे जाने की दलील पेश की थी, जिसे निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब हाईकोर्ट ने निचली अदालत का फैसला रद्द कर दिया है।

नव भारत टाइम्स 9 May 2024 5:00 am

एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों में करेगी कटौती, CEO ने नाराज क्रू मेंबर्स को दिया बातचीत का ऑफर

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण फिलहाल हमारे पूरे नेटवर्क में व्यवधान चल रहा है, जिससे हमें अगले कुछ दिनों के लिए अपनी शेड्यूल फ्लाइट्स में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. क्रू की अनुपलब्धता से निपटने और शेड्यूल को ठीक करने के लिए हमें ऐसा करना पड़ रहा है.

आज तक 9 May 2024 4:44 am

Delhi : आरएमएल अस्पताल में सिस्टम से होता रहा रिश्वतखोरी का धंधा, दिया जाता था नकद के साथ यूपीआई का भी विकल्प

राष्ट्रीय राजधानी के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का पूरा एक सिस्टम काम करता है।

अमर उजाला 9 May 2024 4:38 am

Srinagar : कश्मीर घाटी में घुसपैठ के मामले में जैश आतंकी आसिफ की छह अचल संपत्तियां कुर्क, एनआईए की कार्रवाई

कश्मीर घाटी में आतंकी घुसपैठ के मामले में कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक शीर्ष आतंकी की छह अचल संपत्तियां कुर्क कर ली।

अमर उजाला 9 May 2024 4:36 am

हैलो मैं DCP क्राइम ब्रांच बोल रहा... ठगों ने महिला को किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, खाते से उड़ाए 1.48 करोड़

पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बैंकॉक, थाईलैंड और नेपाल में बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है. इन्होंने पूछताछ में बताया कि लोगों के वाट्सऐप और टेलीग्राम पर एपीके फाइल भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता है.

आज तक 9 May 2024 3:00 am

Solar Energy: जापान को पछाड़ कर सौर ऊर्जा उत्पादन में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, 2015 में था नौवां स्थान

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन परिदृश्य के अनुसार, 2030 तक सौर ऊर्जा वैश्विक बिजली उत्पादन का 22 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। भारत 2030 तक नवीकरणीय क्षमता को तीन गुना करने की योजना बनाने वाले कुछ देशों में से एक है।

अमर उजाला 9 May 2024 2:25 am

पीएचडी इंक्रीमेंट रोकने में विभाग की टिप्पणी कॉपी पेस्ट की गई: रूटा

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखंड सरकार की ओर से रांची विश्वविद्यालय के 69 शिक्षकों का पीएचडी इंक्रीमेंट प्रस्ताव को त्रुटिपूर्ण बताकर लौटाने...

लाइव हिन्दुस्तान 9 May 2024 2:15 am

Delhi Weather: बारिश के बादलों ने बनाई दूरी, झुलसा रही है गर्मी; पश्चिम विक्षोभ न आने से बढ़ रहा अधिकतम तापमान

मई के पहले पखवाड़े में अमूमन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है।

अमर उजाला 9 May 2024 2:14 am

अडानी, अंबानी ने कितना दिया माल: मोदी

मोदी ने राहुल से पूछा- उन्होंने अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया? काले धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? The post अडानी, अंबानी ने कितना दिया माल: मोदी appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 2:09 am

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया

लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुलवार को सदर...

लाइव हिन्दुस्तान 9 May 2024 2:00 am

अंतिम 48 घंटे में एसएसटी व वीवीटी की टीम को पूर्ण रूप से सक्रिय रहने का निर्देश

लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों एवं रिसीविंग को लेकर को सभी संबंधित एआरओ ईवीएम द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित चर्चा की गई। उन्होंने विशेष...

लाइव हिन्दुस्तान 9 May 2024 2:00 am

निर्धारित समय पर मतदान कराने की प्रकिया आरंभ करना सुनिश्चित करेंगे: उपायुक्त

लोक सभा आम चुनाव के मद्येनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा खूंटी एवं तोरपा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पार्टी वाइज सभी पोलिंग ऑफिसर के लिए...

लाइव हिन्दुस्तान 9 May 2024 2:00 am

बागेश्‍वर : कपकोट के लमतरा बुग्याल में आसमानी बिजली से 10 पशुपालकों की 121 भेड़-बकरियां मरीं, प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश

बागेश्‍वर, 9 मई . उत्तराखंड में एक तरफ जहां जंगलों में आग का तांडव मचा हुआ है, तो दूसरी ओर बागेश्‍वर के कपकोट के पिछला दानपुर क्षेत्र में मंगलवार की देर रात अचानक आसमानी बिजली गिरने से 121 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. मिश्रा दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 1:49 am

Kuno Cheetah: कूनो के खुले जंगल में चीतों की खुराक की चिंता, शाकाहारी वन्यप्राणियों की गणना शुरू

कूनो बाड़े में रखे गए चीतों को भी खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी है। ऐसे में जंगल में चीतों के लिए खुराक का आकलन करने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से शाकाहारी वन्यप्राणियों की गणना शुरू कराई गई है। वर्तमान में खुले जंगल में छोड़े गए चीते कई बार शिकार की तलाश में कूनो की सरहद लांघ चुके हैं।

दैनिक जागरण 9 May 2024 1:30 am

Pilgrim's Progress : कुछ देर में मदीना के लिए रवाना होगा हजयात्रियों का पहला जत्था, इसमें 285 श्रद्धालु

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ देर बाद हजयात्रियों का पहला जत्था मदीना के लिए रवाना हो जाएगा।

अमर उजाला 9 May 2024 1:30 am

महाराष्ट्र की रैली में अमित शाह ने कहा, कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को दे रही बढ़ावा

जालना (महाराष्ट्र), 9 मई . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर भारत में पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. जालना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए आयोजित रैली में शाह ने ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 1:29 am

पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण के साथ विजयवाड़ा में रोड शो किया

विजयवाड़ा, 9 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के समर्थन में विजयवाड़ा में एक विशाल रोड शो किया. खुली छत वाली गाड़ी में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष पवन ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 1:13 am

नड्डा, मालवीय को कर्नाटक पुलिस का नोटिस

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नड्डा, मालवीय,प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। The post नड्डा, मालवीय को कर्नाटक पुलिस का नोटिस appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 1:09 am

Korba crime News : मुआवजा व रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने बंद कराया खदान का काम

Korba crime News : मतदान खत्म होते ही ग्राम पंचायत सुवाभोड़ी, अमगांव के ग्रामीणों ने एसईसीएल की गेवरा खदान में चल रहे कोयला उत्पादन व मिट्टी निकासी का काम बंद करा दिया।

दैनिक जागरण 9 May 2024 1:05 am

पुंछ हमले के संदिग्ध आतंकियों की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आईं

जम्मू, 9 मई . जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 5 मई को भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले तीन संदिग्ध आतंकवादियों की सीसीटीवी क्लिप से निकाली गईं तस्वीरें बुधवार को सोशल मीडिया पर छाई रहीं. पुंछ जिले के सुरनकोटे तहसील में दो वाहनों वाले वायुसेना के काफिले पर हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 1:03 am

Korba crime News : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गुलाटी खा खेत में घुसी, दो घायल

Korba crime News : तेज रफ्तार का कहर इस बार गेवरा - कुसमुडा मार्ग में देखने को मिला। काफी तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल से सड़क किनारे उतर पलटते हुए फिर सीधी खड़ी हो गई। घटना में दो लोगो को चोंटे आई।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:58 am

UP : हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी- मुसलमान नहीं कर सकते लिव इन रिलेशनशिप का दावा, उनके रीति-रिवाज नहीं देते इजाजत

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अंतरधार्मिक जोड़े के मामले में अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाला कोई मुसलमान व्यक्ति लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दावा नहीं कर सकता।

अमर उजाला 9 May 2024 12:58 am

Maldives: विदेश मंत्री मूसा जमीर का पहला भारत दौरा, भारत से तल्ख रिश्तों के बीच साझेदारी मजबूत करने की कवायद

Maldives: विदेश मंत्री मूसा जमीर का पहला भारत दौरा, भारत से तल्ख रिश्तों के बीच साझेदारी मजबूत करने की कवायद

अमर उजाला 9 May 2024 12:58 am

आईपीएल 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया

हैदराबाद, 9 मई . यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने बेहतर प्रदर्शन से चर्चा में रहे. मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 9.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को दस विकेट से हरा दिया. हेड ने क्रिकेट ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 12:53 am

Korba crime News : पिकअप की ठोकर से कार टकराई डिवाइडर से, बाल- बाल बचा परिवार

Korba crime News : पुलिस ने बताया कि बिलासपुर जिले के एमजी ग्रीन होम्स कालोनी उसलापुर निवासी डा श्रुति थवाईत कोरिया के सरकारी अस्पताल में डाक्टर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह परिवार के साथ कार क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 1042 से कोरिया से बिलासपुर जा रही थी।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:49 am

नए विवाद के बाद पित्रोदा की विदाई

उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के लिए चाइनीज की तरह और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। The post नए विवाद के बाद पित्रोदा की विदाई appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:42 am

केजरीवाल की जमानत पर फैसला कल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शुक्रवार को आ सकता है। The post केजरीवाल की जमानत पर फैसला कल appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:42 am

बेहतर संबंध की ओर?

भारत-अमेरिका और भारत-चीन के रिश्तों में घटनाएं महत्त्वपूर्ण मोड़ लेती दिख रही हैं। बेशक, दोनों मोर्चों पर हो रही घटनाओं का आपस में जुड़ाव है। The post बेहतर संबंध की ओर? appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:42 am

Ambikapur crime News : विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार

Ambikapur crime News : भैयाथान इलाके के करौंदामुड़ा गांव में नवविवाहिता मुस्लिम महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक महिला के स्वजनों और समाज के लोगो ने मंगलवार की रात कोतवाली थाना सूरजपुर में शव को रखकर जमकर हंगामा मचाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:38 am

चारधाम यात्रा को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Char Dham Yatra 2024: CM धामी ने जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम, यात्रा मार्ग और धाम में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया. अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही कपाट खुलने के दिन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

NDTV इंडिया 9 May 2024 12:37 am

Bilaspur News: जब अपने बने दुश्मन तो पिता दो मासूमों के साथ बैठ गया सड़क पर

0 सिर से बह रहा था खून, राहगीरों को रो-रोकर बता रहा था आपबीती

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:36 am

Ambikapur crime News : पार्टी विशेष के प्रत्याशी को वोट देकर बनाया वीडियो और कर दिया प्रसारित

Ambikapur crime News : पार्टी विशेष के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर युवक ने उसका वीडियो बना लिया। उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित भी कर दिया। मामला सामने आते ही पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:34 am

Ambikapur News : बीमार लांस नायक को ग्रीन कारीडोर बनाकर पुलिस ने कराया एयर लिफ्ट

Ambikapur News : असम राइफल्स के लांस नायक मनोज गोगोई को बुधवार को एयर एंबुलेंस से रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सेरिब्रल फीवर (मस्तिष्क ज्वर) से पीड़ित होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी थी।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:29 am

मुंबई का खेल खत्म, प्लेऑफ से बाहर होने वाली बनी पहली टीम, सनराइजर्स ने बिगाड़ा समीकरण

Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ ही यह आधिकारिक हो गया की पांच बार की चैंपियन अब खिताबी रेस में नहीं है।

नव भारत टाइम्स 9 May 2024 12:23 am

पुडू में जर्जर भवन में संचालित हो रहा उप स्वास्थ्य केंद्र

कोटा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुडू के उप स्वास्थ केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। यहां कार्यरत स्टाफ जान जोखिम में सेवाएं दे रहे हैं। इसकी जानकारी बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को है इसके बाद इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

दैनिक जागरण 9 May 2024 12:20 am

मतदान प्रतिशत का संकेत

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ। The post मतदान प्रतिशत का संकेत appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:20 am

उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव : अगलगी की अब तक 1038 घटनाएं हुईं, 1385. 848 हैक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित

देहरादून, 9 मई . देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों जंगलों में आग की समस्‍या से जूझ रहा है. चमोली, चकराता, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और jनैनीताल हर जगह आग का तांडव दिखाई दे रहा है. कुमाऊँ और गढ़वाल मंडल दोनों ही हिस्से इस समय आग से जल रहे हैं. लाखों की वन संपदा भी जलकर खाक हो ... Read more

डेली किरण 9 May 2024 12:18 am

उत्तराखंड की आग पर अदालत का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर जल्दी से जल्दी काबू पाने का निर्देश दिया है। The post उत्तराखंड की आग पर अदालत का निर्देश appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:10 am

एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन वापस होगी

कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस मंगवाने का फैसला किया है। The post एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन वापस होगी appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:09 am

पुंछ हमले के संदिग्धों की तस्वीर सामने आई

जम्मू कश्मीर के पुंछ में चार मई को वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल तीन संदिग्धों के नाम और उनकी तस्वीर सामने आई है। The post पुंछ हमले के संदिग्धों की तस्वीर सामने आई appeared first on Naya India .

नया इंडिया 9 May 2024 12:09 am

एक क्लिक में पढ़ें 9 मई, गुरुवार की अहम खबरें

देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

आज तक 9 May 2024 12:04 am

ममता बनर्जी और पुलिस को CCTV फुटेज नहीं दिखाएंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, छेड़छाड़ मामले में लिया ये बड़ा फैसला

CV Ananda Bose News: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंंद बोस ने खुद के ऊपर लगाए छेड़खानी के मामले में बड़ा फैसला लिया है। राजभवन की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सीसीटीवी 100 लोग देख सकते हैं लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस को सीसीटीवी नहीं दिखाई जाएगी।

नव भारत टाइम्स 9 May 2024 12:03 am

कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश! अल्मोड़ा में बुझ रही जंगल की आग, सोमेश्वर में फटा बादल

अल्मोड़ा में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है. सोमेश्वर में बादल फटने की भी सूचना है. हालांकि किसी तरह की जनहानि की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बादल फटने से आए पानी से कुछ दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुए हैं. तस्वीरों में मलबे में फंसी गाड़ियों को देखा जा सकता है.

आज तक 8 May 2024 11:56 pm

Analysis: BJP के मिशन-80 के लिए OBC वोट बैंक कितना जरूरी? क्या SP-कांग्रेस की रणनीति बिगाड़ेगी काम

BJP ने अपनी राजनीतिक रणनीतियों की मदद से सपा के इस वोटबैंक में पर्याप्त सेंधमारी की है. देखते ही देखते गैर-यादव OBC समुदाय BJP के पास आते गए और सपा से दूर होते गए. ऐसे में सवाल उठता है कि यूपी के सियासी रनवे में क्या सपा एकबार फिर से OBC वोट बैंक में BJP के दबदबे को तोड़ने में कामयाब हो पाएगी?

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:52 pm

160 वोटर्स और 4,491 फीट की ऊंचाई : लोकतंत्र के महापर्व के लिए 1 घंटा पैदल चलकर पहुंचे चुनावकर्मी

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 7 से अधिक मतदान अधिकारियों की टीम वोटिंग मशीन लेकर लोहे की सीढ़ी से उतर रहे हैं.

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:51 pm

लोकसभा चुनाव- 2014: नेताजी के वायदों में उलझी जनता बोली ‘रेल फाटक नहीं तो वोट नहीं’

भदोही लोकसभा में सरायकंसराय गाँव के लोग नहीं डालेंगे 25 मई को वोट रेलमंत्री मनोज सिन्हा, सांसद रमेश बिंद और…

दैनिकपुकार 8 May 2024 11:51 pm

सेकेंड वर्ल्ड वार का 100 साल का योद्धा अपनी 96 साल की मंगेतर से करेगा शादी

अमेरिकी हेरोल्ड टेरेंस और जीन स्वेरलिन ने अपना वादा दोहराया है कि उनका प्रेम रोमियो और जूलियट से बेहतर है. टेरेंस 100 साल के और जीन 96 साल की हैं. वे दोंनों अगले महीने फ्रांस में उस जगह शादी करने जा रहे हैं, जहां सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान होने वाले दूल्हे टेरेंस की सेवा की गई थी.

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:49 pm

छेड़छाड़ मामला: CM ममता और पुलिस को छोड़कर 100 लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाएंगे राज्यपाल

राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को राज्यपाल पर गवर्नर हाउस में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस में लिखित शिकायत दायर की है. बोस ने आरोप को “बेतुका नाटक” बताया था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को “गंदी” करार दिया था.

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:48 pm

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर खींचतान के बाद सपा ने तय किया प्रत्याशी, राम शिरोमणि वर्मा होंगे उम्मीदवार

काफी खींचतान के बाद धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया. और राम शिरोमणि वर्मा को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया. धीरू सिंह का नामांकन खारिज होने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के भीतर गुटबाजी भी साफ नजर आने लगी है.

आज तक 8 May 2024 11:47 pm

चौथे चरण के चुनाव से पहले सियासी गलियारों में क्यों गूंजा अडानी-अंबानी का नाम? देखें दस्तक

आज की सबसे बड़ी सियासी दस्तक है चुनाव में अदाणी-अंबानी के नाम पर चौथे चरण से पहले शुरु हुई बयानबाजी. आज सुबह PM मोदी ने तेलंगाना की चुनावी सभा में एक ऐसा बयान दिया जिसमें विपक्ष तुरंत अपनी जीत के दावे वाला रुझान बताने लगा. दरअसल पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अचानक अदाणी-अंबानी का नाम लेना बंद कर दिया.

आज तक 8 May 2024 11:45 pm

दाऊद के पूर्व सहयोगी सलीम डोला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

मुंबई, एजेंसी। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपये के...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 11:45 pm

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में कुल में 65.68 प्रतिशत मतदान- असम, पश्चिम बंगाल व गोवा सबसे आगे

नई दिल्ली, 8 मई . लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को पूर्ण हो चुका है. चुनाव के 1 दिन बाद बुधवार रात 10 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. आयोग के मुताबिक, सबसे अधिक मतदान असम हुआ ... Read more

डेली किरण 8 May 2024 11:43 pm

नेचर लव! 1 घंटे में पेड़ों को झप्पी देकर इस शख्स ने बना दिया World Record!

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इसे अमेरिका के अलबामा में Tuskegee National Forest में अंजाम दिया गया. यह रिकॉर्ड आसान नहीं था, क्योंकि इसमें क्वालिफाई करने के लिए ताहिरू को एक मिनट में 19 पेड़ों को गले लगाने की औसत गति बनाए रखने की थी.

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:43 pm

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं कहा 'घर में घुसकर, पैसा लूटकर बांट देंगे'

असल में मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री मोदी के बयान की आलोचना कर रहे हैं

क़्विंट हिन्दी 8 May 2024 11:40 pm

राजस्थान के साइबर ठगों की आ गई शामत, 1000 से अधिक लोगों को चूना लगाने वाले 23 ठग गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बुधवार को बड़ा एक्शन लिया। डीग जिले में भरतपुर रेंज पुलिस टीम ने ऑपरेशन एंटी वायरस के जरिए आज 3 ठगों को गिरफ्तार किया। राजस्थान के 1000 हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:40 pm

नाम में क्या रखा है... औरंगाबाद-उस्मानाबाद को लेकर आई याचिकाएं हाई कोर्ट में खारिज, चीफ जस्टिस ने की राेचक टिप्पणी

Bombay High Court News: बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलने को लेकर आई याचिकाओं को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि गुलाब को अगर किसी और नाम से पुकारे तो खुशबू तो आएगी ही न। चीफ जस्टिस ने याचिकाओं को उचित नहीं माना।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:39 pm

तीसरे चरण में हुए 65.68 फीसदी मतदान, चुनाव के अगले दिन निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े

तीसरे चरण के मतदान के दौरान 65.68 प्रतिशत मतदान हुए। मंगलवार को हुए तीसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह आंकड़े जारी किए।

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 11:38 pm

वीडियो में देखें जयपुर के 953 खिड़कियों वाले महल से जुड़े वो राज, जिससे आप भी आज तक थे अनभिग्य

राजस्थान के समृद्ध राजाओं की निशानी और वास्तुकला का अद्भुत नमूना हवा महल (Hawa Mahal) राजस्थान के जयपुर में स्थित है। करीब 953 जालीदार झरोखों वाले इस महल का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया गया था। महल की ये जालीदार खिड़कियाँ महल के तापमान को गर्मियों में भी ठंडा रखती हैं जिस वजह से इसका नाम हवा महल पड़ा....

समाचार नामा 8 May 2024 11:35 pm

हमीरपुर-महोबा संसदीय सीट से बसपा ने दशकों बाद पहली बार ब्राह्मण प्रत्याशी पर लगाया दांव, विपक्षी परेशान

UP News: बुंदेलखंड के हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र में बसपा के निर्दोष दीक्षित ने चुनावी महासमर में प्रमुख दलों में बेचैनी बढ़ा दी है। चुनाव मैदान में जहां भाजपा हैट्रिक लगाने के लिए बेताब दिख रही है। वहीं हाथी और साइकिल की रफ्तार पकड़ने से यहां जातीय समीकरण भी तेजी से बदल रहे है।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:31 pm

NDTV इलेक्शन कार्निवल : उज्जैन में क्षिप्रा नदी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दा; जनता ने कहा- कांग्रेस और BJP ने नहीं उठाया कोई कदम

NDTV इलेक्शन कार्निवल : उज्जैन आलोट सीट से कांग्रेस की तरफ से महेश परमार को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी से अनिल फिरोजिया उम्मीदवार बनाए गए हैं. 13ंमई को यहां वोट डाले जाएंगे.

NDTV इंडिया 8 May 2024 11:31 pm

झेलम नदी में नाव पलटी, यूपी के दो लोग लापता

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक नाव झेलम नदी में...

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 11:30 pm

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच, चेक करें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 Points Table: अंक तालिका की बात करें तो आईपीएल 2024 अंक तालिका के जरिए आप पता कर सकते हैं अभी किस टीम के कितने अंक हैं और वह अंक तालिका में किस नंबर पर है.

क़्विंट हिन्दी 8 May 2024 11:26 pm

राज अनादकट उर्फ टप्पू ने दी ये गुड न्यूज़

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर होने वाले राज अनादकट ने फैन्स को एक गुड न्यूज दी है.

आज तक 8 May 2024 11:25 pm

ये दो खिलाड़ी जिसने कटाई लखनऊ सुपरजाइंट्स की नाक, बने टीम की हार का विलेन

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऐसे में टीम को दो खिलाड़ी ऐसे रहे जो अच्छा खेलते तो नतीजा लखनऊ की तरफ हो सकता था।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:25 pm

दिल्ली : चुनाव प्रचार में उतरे भाजपा के दिग्गज, गडकरी और मनोहर लाल ने जनसभाओं को किया संबोधित

नई दिल्ली, 8 मई . दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. भाजपा के दिग्गज राष्ट्रीय नेताओं ने बुधवार से राजधानी दिल्ली में सघन चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में चुनावी जनसभाओं ... Read more

डेली किरण 8 May 2024 11:23 pm

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: SRH vs LSG मैच के बाद टॉप प्लेयर की लिस्ट

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: आपको बताते हैं कि आज हुए मैच के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर कौन हैं इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

क़्विंट हिन्दी 8 May 2024 11:21 pm

सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी को पीएम ने राष्ट्रपति मुर्मू से जोड़ा, जानें क्या बोले मोदी

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के नस्लीय टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर जोरदार तरीके से हमला किया। पीएम मोदी ने तो सैम पित्रोदा की टिप्पणी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के त्वचा के रंग से जोड़ दिया। हालांकि, विवाद के बाद सैम पित्रोदा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:19 pm

Delhi Weather News : There will be rain for 4 days in these states including Delhi, Haryana and Rajasthan, IMD issued alert

Newz Fast, New Delhi Delhi Weather News : The heat wave has been continuing in Delhi for a long time. After which now the Meteorological Department has given a relief news to the people. IMD has issued an alert, in which it has been warned of light rain in the areas of Delhi and NCR. [...] The post Delhi Weather News : There will be rain for 4 days in these states including Delhi, Haryana and Rajasthan, IMD issued alert appeared first on Newz Fast .

न्यूज़ फास्ट 8 May 2024 11:18 pm

पाकिस्तान ने 300 करोड़ में खरीद लिया सड़ा गेहूं! वीडियो देख कहेंगे ये जानवर भी न खाए, बुरे फंसे शहबाज

Pakistan Wheat News: पाकिस्तान में गेहूं आयात घोटाला इस समय चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार जब एकदम कम है, तब सरकार ने विदेशों से गेहूं खरीदा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जो गेहूं मंगाया है उसकी क्वालिटी खराब है।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:18 pm

बीमारी या बगावत? 100 से ज्‍यादा क्रू मेंबर्स की अचानक लीव के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का ताजा बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस में चालक दल के सदस्यों की अचानक बीमारी के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई है। कल शाम से 100 से अधिक चालक दल के सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ानों से ठीक पहले बीमार होने की सूचना दी। इससे अंतिम समय में परिचालन बाधित हो गया।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:18 pm

नीतीश की पार्टी के विधायक का चौंकाने वाला दावा, कहा- बिहार में एनडीए को नहीं आएगी 40 सीटें

Bihar Lok Sabha elections: बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर जेडीयू के विधायक ने विवादित बयान दिया है। इस बयान के बाद जेडीयू की ओर से विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी हो सकता है। विधायक ने ऐसी बातें कही हैं, जो गठबंधन के पूरी तरह खिलाफ है। विधायक ने गठबंधन धर्म का बिल्कुल भी पालन नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:17 pm

ट्रैविस और अभिषेक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया

हैदराबाद। ट्रैविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (67) रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रिकार्ड 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद […] The post ट्रैविस और अभिषेक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 May 2024 11:17 pm

आमिर की बेटी को पति ने ऐसे विश किया बर्थडे

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान 8 मई को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

आज तक 8 May 2024 11:14 pm

मोदी गारंटी स्लोगन पर राकेश टिकैत का तंज, कहा- लोकसभा चुनाव के बाद होगा बड़ा आंदोलन

Barabanki News: लोकसभा चुनाव के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के मुद्दों पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव के बाद देश में एक साथ किसान अपनी मांगों को लेकर इक्कठा होंगे। राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों के मुद्दों को सभी राजनीतिक दलों ने अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया है।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:11 pm

युवती ने मंगाया पनीर सैंडविच मिला चिकन, नॉनवेज खिलाने पर रेस्टोरेंट से मांगा 50 लाख का मुआवजा, जानें पूरा मामला

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में एक ऑनलाइन ऑर्डर में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक युवती ने भूख लगने पर अपने ऑफिस से चिकन टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया था, लेकिन रेस्टोरेंट ने गलती से युवती को चिकन सैंडविच भेज दिया। महिला ने अब उपभोक्ता फोरम में केस का फैसला किया है।

नव भारत टाइम्स 8 May 2024 11:11 pm

दूतावास के पास कूड़ा, डेनमार्क के राजदूत बोले- बातें नहीं सफाई करा दें, VIDEO वायरल

डेनमार्क के राजदूत द्वारा सफाई कराने से संबंधित वीडियो वायरल होने के तत्काल बाद एनडीएमसी ने इस पर कार्रवाई की। पूरी लेने पर मौजूद किए गए मलबे और कचरे की तत्काल सफाई कराई गई।

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 11:09 pm

Morena News: हेडफोन लगाकर मस्ती में पटरी पर चल रहा था युवक, बजता रहा हॉर्न, ट्रेन से कटकर मौत

रेलवे कर्मचारियों ने राहुल को कई बार आवाज लगाई कि ट्रेन आ रही है, लेकिन कानों में हेडफोन होने से वह आवाज को सुन नहीं सका। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

दैनिक जागरण 8 May 2024 11:08 pm

IPL 2024: ट्रैविस और अभिषेक ने रच दिया इतिहास, 58 बॉल में चेज किया 166 रनों का टारगेट, देखें

IPL 2024: हैदराबाद। ट्रैविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (75) रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रिकार्ड 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई […] The post IPL 2024: ट्रैविस और अभिषेक ने रच दिया इतिहास, 58 बॉल में चेज किया 166 रनों का टारगेट, देखें appeared first on Sachkahoon - Best Online Hindi News .

सच कहूँ 8 May 2024 11:06 pm

राजस्थान का वो पांच मंजिला महल जो खड़ा है बिना किसी नींव के, वीडियो में देखें इसका पूरा इतिहास

राजस्थान कई अजूबों का राज्य है और हवा महल उनमें से एक है। यह जयपुर शहर में स्थित एक बहुत ही आकर्षक स्थल है, जो अपने यादगार और प्रभावशाली बाहरी हिस्से के लिए जाना जाता है। इसकी वास्तुकला, इसका इतिहास, डिजाइन आपको मंत्रमुग्ध कर...

समाचार नामा 8 May 2024 11:05 pm

इस IT कंपनी के शेयर में मची खलबली, सहमे निवेशक!

20 साल में सबसे बड़ी गिरावट इस IT कंपनी के शेयर में मची खलबली. IT सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली एक बड़ी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

आज तक 8 May 2024 11:04 pm

'KYC में वैकल्पिक तरीके अपनाए केंद्र सरकार', तेजाब हमले की पीड़िताओं की SC से गुहार

अपनी अर्जी में पीड़िताओं ने एसिड अटैक के बाद हाथों की अंगुलियों, आंखों की पुतलियों और अन्य बायो मिट्रिक पहचान का स्थाई नुकसान होने की स्थिति का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि इनकी वजह से बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड बनवाने, संपत्ति को रजिस्ट्री कराने या अपडेट करने, मोबाइल सिम कार्ड खरीदने जैसी स्थिति में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

आज तक 8 May 2024 11:03 pm

MP: बैतूल के चार पोलिंग स्टेशन पर फिर होगी वोटिंग, आग लगने से जल गई थी चुनाव सामग्री

मध्य प्रदेश के बैतूल में चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं. इन मतदान केंद्रों की सामग्री बस में आग लगने के कारण जल गई थी. बस में 6 मतदान केन्द्रों की सामग्री थी, जिसमें 2 मतदान केंद्र की सामग्री सुरक्षित बची थी. इस संबंध में चुनाव आयोग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है.

आज तक 8 May 2024 11:02 pm

गुरुग्राम में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 विदेशी लड़कियों सहित 10 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां से 4 विदेशी लड़कियों के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात एक गेस्टहाउस में छापा मारा था.

आज तक 8 May 2024 11:01 pm

दिसंबर 2021 से ही मैन्यूफैक्चरिंग बंद, कोविशील्ड विवाद के बीच सीरम इंस्टीट्यूट का नया बयान - Zee News Hindi

दिसंबर 2021 से ही मैन्यूफैक्चरिंग बंद, कोविशील्ड विवाद के बीच सीरम इंस्टीट्यूट का नया बयान Zee News Hindi Covid Vaccine Withdrawal: कोवीशील्ड कंपनी वापस मंगा रही अपनी वैक्सीन, इस कारण एस्ट्राजेनेका ने किया फैसला मनी कंट्रोल AstraZeneca: एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन किस-किस नाम से लगी, कितने लोगों को लगा टीका, भारत में कितने डोज लगे? अमर उजाला अधिशेष के बीच एस्ट्राजेनेका ने COVID वैक्सीन खींची Investing.com भारत

गूगल न्यूज़ 8 May 2024 11:01 pm

बेटे ने की लव मैरिज तो समाज के ठेकेदारों ने मां को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घूमाया, जानें पूरा मामला

पंजाब के तरनतारन में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर घुमाने की घटना से पंजाब का नाम डूब गया है। यहां एक महिला को अर्धनग्न कर सड़कों पर घुमाया गया। महिला को बेटे की लव मैरिज की सजा मिली। लड़की....

समाचार नामा 8 May 2024 11:00 pm