RCB vs GT: 25 रन के अंदर गिरे 6 विकेट, फंस गया था मैच, फिनिशर कार्तिक ने RCB को यूं दिलाई जीत

Dinesh Karthik: 92 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरा. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का स्कोर 5.4 ओवर में 92/1 से 10.4 ओवर में 117/6 हो गया. महज 25 रन के अंदर ही अचानक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 6 विकेट गिर गए.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 8:12 am

Video: टूट गया दिल, दांतों तले दबा ली उंगली, पति विराट के आउट होने पर वायरल हुआ अनुष्का का रिएक्शन

Anushka Sharma Reaction:गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शनिवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. विराट कोहली (Virat Kohli) महज 8 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 7:07 am

RCB vs GT : रोमांचक मैच में आरसीबी की जीत, गुजरात को चार विकेट से हराया, डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक

RCB vs GT : रोमांचक मैच में आरसीबी की जीत, गुजरात को चार विकेट से हराया, डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक

स्पोर्ट्स नामा 5 May 2024 6:50 am

आईपीएल 2024 - डु प्लेसिस ने गुजरात टाइटंस पर 4 विकेट से जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीद बचाए रखी

यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की

खास खबर 5 May 2024 6:20 am

IPL 2024: गुजरात ने लगाई हार की हैट्रिक, कप्तान शुभमन ने बताया टीम ने कहां कर दी गलती

Shubman Gill Statement:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की टीम को IPL 2024 के पिछले तीन मैचों में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 6:12 am

वेस्टइंडीज नहीं जीत पाएगा टी20 वर्ल्ड कप! बन रहा है गजब संयोग, 2007 से कायम है ये ट्रेंड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है. लेकिन इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट को लेकर एक पुराना ट्रेंड बरकरार है और ये काफी अजीबोगरीब है. दरअसल, जिस मेजबान देश में यह टूर्नामेंट खेल गया, वह कभी भी चैम्प‍ियन नहीं बन सका है. ऐसे में क्या इस बार 2 बार की चैंप‍ियन वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट को जीत सकती है? क्या पुराना म‍िथक टूटेगा या पुराना ट्रेंड बरकरार रहेगा?

आज तक 5 May 2024 6:00 am

डु प्लेसिस ने लगाई 18 बॉल पर फिफ्टी:RCB ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया, टाइटंस पावरप्ले में 23 रन बना सकी; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, वह पावरप्ले में ही 64 रन बनाकर आउट हुए। यह पावरप्ले में किसी भी RCB बैटर का बेस्ट स्कोर रहा। बेंगलुरु ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, यह टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा। दूसरी ओर गुजरात 23 रन ही बना सकी, जो उनका पावरप्ले में सबसे छोटा स्कोर रहा। RCB vs GT मैच के टॉप रिकॉर्ड्स... 1. गुजरात ने IPL 2024 का सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनायागुजरात टाइटंस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग की लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 3 विकेट गंवा दिए और टाइटंस 23 ही रन बना सकी। यह IPL 2024 का सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा, इससे पहले पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ 27 रन ही बनी सकी थी। 2. गुजरात ने अपना भी सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया 2022 की IPL चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपना भी सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना सकी। इससे पहले इसी साल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने ही होमग्राउंड पर 30 रन बना सकी थी। 3. डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने महज 18 बॉल पर फिफ्टी लगा दी। यह इस सीजन टीम के किसी भी बैटर की फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इससे पहले रजत पाटीदार ने हैदराबाद के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल यह टीम की दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। उनसे पहले क्रिस गेल 2013 में पुणे के खिलाफ 17 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। 4. डु प्लेसिस पावरप्ले में 60+ रन बनाने वाले RCB के पहले बैटर फाफ डु प्लेसिस पावरप्ले के आखिरी ओवर में ही जोश लिटिल के खिलाफ 64 रन बनाकर आउट हुए। यह किसी भी RCB बैटर का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर रहा। उनसे पहले क्रिस गेल ने 3 बार पुणे और पंजाब के खिलाफ 50-50 रन के स्कोर बना चुके हैं। 5. RCB ने अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया RCB ने पावरप्ले के 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। यह टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम हैदराबाद और कोच्चि के खिलाफ 79 रन बना चुकी है। 6. 23 पारियों बाद 10 रन के अंदर आउट हुए सुदर्शन गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 14 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें कैमरन ग्रीन ने कैच आउट कराया। वह IPL में 23 पारियों के बाद 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए। वह अपने डेब्यू के बाद से लगातार 10 रन से ज्यादा के स्कोर बना रहे हैं। उनसे पहले मुंबई के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने लगातार 20 पारियों में 10 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए थे।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 5:43 am

LSG vs KKR फैंटेसी इलेवन:नरेन कोलकाता के टॉप विकेट टेकर, राहुल ने लखनऊ से सबसे ज्यादा रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, निकोलस पूरन और फिल सॉल्ट को टीम में शामिल कर सकते हैं। बैर्ट्सबल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं। ऑलराउंडरऑलराउंर्ड्स के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मार्कस स्टोयनिस को शामिल कर सकते हैं। बॉलर्सबॉलर्स के तौर पर मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर सकते हैं। कप्तान किसे चुनें?कप्तान के तौर पर सुनील नरेन को लिया जा सकता है। वहीं केएल राहुल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 5:34 am

IPL में आज दूसरा मैच लखनऊ vs कोलकाता:सुपरजायंट्स से एक ही मैच जीती है नाइटराइडर्स; दोनों पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। लखनऊ-कोलकाता इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों का इस सीजन यह 11वां मैच रहेगा। LSG पिछले 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 10 में से 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। हेड टु हेड में लखनऊ आगेलखनऊ और कोलकाता के बीच IPL में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। 3 लखनऊ ने जीते जबकि महज 1 में कोलकाता को जीत मिली। वहीं, लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। राहुल लखनऊ के टॉप स्कोरर लखनऊ में केएल राहुल, निकोलस पूरन और नवीन-उल-हक कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलना जानते हैं। LSG के कप्तान केएल राहुल टीम के टॉप स्कोरर हैं। टॉप विकेट टेकर यश ठाकुर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। नरेन टॉप विकेट टेकर और सॉल्ट टॉप स्कोररकोलकाता के फिल सॉल्ट टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 397 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर सुनील नरेन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नरेन ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्टइकाना की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां अब तक कुल 13 IPL मैच खेले गए। 6 मैच में पहले बैटिंग और 6 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। हालांकि इस सीजन चेज करने वाली टीमों को भी फायदा हुआ है। वेदर कंडीशनलखनऊ में रविवार को काफी तेज धूप और गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 17 किमी प्रति घंटा रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 26 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : प्रेरक मांकड़। कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर : मनीष पांडे, हर्षित राणा।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 5:26 am

कोहली के डायरेक्ट हिट से शाहरुख रनआउट:गुजरात ने गंवाए 3 बॉल पर 3 विकेट, स्वप्निल सिंह ने लगाया विनिंग सिक्स; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। स्वप्निल सिंह ने छक्का लगाकर RCB को जीत के पार पहुंचाया। विराट कोहली के डायरेक्ट हिट से शाहरुख खान रनआउट हुए, वहीं गुजरात टाइटंस ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए। RCB vs GT मैच के मोमेंट्स... 1. कर्ण शर्मा ने दिया मिलर को जीवनदान RCB के कर्ण शर्मा ने डेविड मिलर को जीवनदान दिया। 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने शॉर्ट पिच फेंकी, मिलर ने पुल किया लेकिन बॉल फाइन लेग की दिशा में चली गई। वहां मौजूद कर्ण शर्मा ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई। जीवनदान के वक्त मिलर 24 रन के स्कोर पर थे। उन्हें अगले ओवर में कर्ण शर्मा ने ही कैच आउट करा दिया, मिलर ने 30 रन बनाए। 2. कोहली ने डायरेक्ट हिट से रन आउट किया 13वें ओवर में RCB के विराट कोहली ने डायरेक्ट हिट मारकर शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर की चौथी बॉल विजयकुमार वैशाख ने फुलर लेंथ फेंकी, राहुल तेवतिया ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला। यहां नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े शाहरुख ने रन दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन तेवतिया ने उन्हें वापस भेज दिया। इतने में कोहली ने बॉल उठाई और स्टंप्स को थ्रो मार दिया। शाहरुख को 37 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 3. गुजरात ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाएपारी के 20वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए और टीम ऑलआउट हो गई। विजयकुमार वैशाख ने पहली बॉल पर मानव सुथार और तीसरी बॉल पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा। वहीं दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा रनआउट हो गए। इस तरह गुजरात ने 3 बॉल पर 3 विकेट गंवाए और टीम ऑलआउट हुई। 4. स्वप्निल सिंह ने लगाया विनिंग सिक्स RCB के स्वप्निल सिंह ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 14वें ओवर की चौथी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ फेंकी, स्वप्निल ने सामने की दिशा में छक्का लगाया और बेंगलुरु को 4 विकेट से जीत दिला दी। स्वप्निल 9 बॉल में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 5. जेमिमा-हरलीन पहुंचीं मैच देखने इंडिया विमेंस टीम की 2 क्रिकेटर RCB और GT के बीच IPL मैच देखने के लिए बेंगलुरु पहुंचीं। जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलीन देओल इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही हैं। इस दौरान वह IPL मैच देखने भी पहुंच गईं।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 5:22 am

IPL 2024 का गणित:RCB ने लगाई 3 स्थान की छलांग, कोहली बने टॉप स्कोरर; आज टॉप-3 में आ सकती है CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 3 स्थान की छलांग लगाई और टीम 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर गुजरात 9वें नंबर पर पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... RCB की उम्मीदें जिंदा, गुजरात के हालात कमजोर शनिवार को गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। आज टॉप-5 में आ सकती है पंजाब किंग्स IPL के 17वें सीजन में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से मैच खेला जाएगा। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। आज चेन्नई को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। बड़े अंतर से जीतने पर टीम टॉप-5 में भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 8वें नंबर पर ही रहेगी, यहां से क्वालिफाई करने के लिए उन्हें आखिरी सभी मैच जीतने के साथ दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। चेन्नई के पास टॉप-3 में आने का मौका चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार से 10 पॉइंट्स लेकर 5वें नंबर पर है। पंजाब को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम की प्लेऑफ राह मुश्किल होगी और उन्हें आखिरी बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे। कोलकाता पहुंच सकती है टॉप पर रविवार को दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता के 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम लखनऊ को हराकर 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हारने पर भी टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी। लखनऊ हारी तो चौथे पर पहुंचेगीलखनऊ सुपरजायंट्स के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं और टीम तीसरे नंबर पर है। आज कोलकाता को हराकर लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी। दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम 100 रन के अंतर से मैच जीतना होगा। वहीं 10 रन से भी हारने पर टीम चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। बुमराह के पास है पर्पल कैप MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट हैं। उनके बाद SRH के नटराजन ने 15 विकेट लिए हैं। कोहली ने हासिल की ऑरेंज कैप RCB के विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 42 रन बनाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बन गए। कोहली के अब 11 मैचों में 542 रन हो गए। आज CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 34 रन बनाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। बाउंड्री मास्टर्स में टॉप पर हैं ऋतुराज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। विराट कोहली 48 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे। सिक्सर किंग हैं क्लासन टूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में SRH के हेनरिक क्लासन पहले और अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं। आज CSK के शिवम दुबे 6 छक्के लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 5:01 am

PBKS vs CSK फैंटेसी इलेवन:ऋतुराज गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज धर्मशाला में डबल हेडर का पहला मैच 3.30 बजे से खेला जाएगा। विकेटकीपरपंजाब के रेगुलर विकेटकीपर जितेश शर्मा फॉर्म में नहीं है। वहीं, CSK के धोनी को कई बार बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो को लिया जा सकता है। जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन खेले 8 मैचों में 165.56 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। वह एक शतक भी जमा चुके हैं। बैर्ट्स बल्लेबाज के तौर पर डेरिल मिचेल, शशांक सिंह, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड को शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंर्ड्स ऑलराउंडर के तौर रविंद्र जडेजा और सैम करन को टीम में शामिल कर सकते हैं। बॉलर्स बॉलर तौर पर हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मथीश पथिराना को टीम में शामिल है। कप्तान किसे चुनें? कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड को लिया जा सकता है। वहीं सैम करन को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 2:30 am

IPL-2024 में बेंगलुरु की लगातार तीसरी जीत:प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, गुजरात की मुश्किलें बढ़ीं; फाफ ने जमाई फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया। इस जीत से बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। स्वप्निल सिंह ने राशिद खान के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : फाफ की फिफ्टी; सिराज, वैशाख और दयाल 2-2 विकेट GT से राहुल तेवतिया 35, डेविड मिलर 30 और शाहरुख खान 37 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने 18 रन बनाए। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए। RCB से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 बॉल पर 64 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 27 बॉल पर 42 रन बनाए। दोनों ने 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गुजरात से जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि नूर अहमद को 2 सफलताएं मिलीं। RCB के मैच विनर्स... GT की हार के कारण... GT के खिलाड़ियों का प्रदर्शन यहां से मैच रिपोर्ट... गुजरात की खराब शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 23/3 पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट पर 23 रन ही बनाए। टीम ने पावरप्ले में सीजन का सबसे छोटा स्कोर रहा। यह पावरप्ले में गुजरात का भी लोएस्ट स्कोर रहा। शाहरुख-मिलर ने पारी संभाली23 पर 3 विकेट गंवाने के बाद शाहरुख खान ने डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात की पारी संभाली। दोनों ने 37 बॉल पर 61 रनों की साझेदारी की। बाद में राहुल तेवतिया ने राशिद खान के साथ 29 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप की। फाफ-विराट ने 92 रन की साझेदारी कीरन चेज में बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ 35 बॉल पर 92 रन की साझेदारी की। फाफ ने 23 बॉल पर 64 रन बनाए। कार्तिक-स्वप्निल की साझेदारी ने जितायाओपनिंग साझेदारी के बाद 25 रन बनाने में 6 विकेट गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 18 बॉल पर 35 रन की साझेदारी करके टीम को 4 विकेट की जीत दिला दी। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार। गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।इम्पैक्ट प्लेयर: विजय शंकर।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 1:28 am

Virat Kohli: वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का धमाका, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. यह कमाल करने वाले कोहली पहले भारतीय बने हैं.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 11:56 pm

Anushka Sharma: अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्टेडियम में नजर आईं अनुष्का शर्मा, कोहली एंड टीम को यूं किया चीयर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा आईपीएल 2024 में पहली बार स्टेडियम में नजर आईं. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए सीजन के 52वें मैच में वह कोहली और RCB को सपोर्ट करती नजर आईं.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 10:39 pm

विराट कोहली का रॉकेट-थ्रो और बिखर गई गिल्लियां, देखते रह गए शाहरुख खान; वायरल हुआ वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल 2024 के 52वें मैच में विराट कोहली से रॉकेट थ्रो देखने को मिला. उनके इस थ्रो ने गुजरात के सेट बल्लेबाज शाहरुख खान को पवेलियन का रास्ता नापने के लिए मजबूर कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 9:30 pm

वेस्टइंडीज ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान, जानें किसे-किसे मिला मौका, यहां देखें सभी के स्क्वाड

वेस्टइंडीज ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान, जानें किसे-किसे मिला मौका, यहां देखें सभी के स्क्वाड

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 8:40 pm

Rishabh Pant: क्या क्रिकेटर ऋषभ पंत से शादी करना चाहती हैं उर्वशी रौतेला? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से शादी करने के सवाल पर रिएक्ट किया है. बता दें कि उर्वशी और ऋषभ पंत एक-दूसरे को लेकर पहले काफी चर्चा में रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 7:43 pm

RCB vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को दें अपनी फैंटसी टीम में मौका, बन सकते हैं विजेता

RCB vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को दें अपनी फैंटसी टीम में मौका, बन सकते हैं विजेता

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 6:40 pm

कब और कहां देखें RCB Vs GT मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेआफ के लिये दोनों टीमों के लिये करो या मरो का मुकाबला

कब और कहां देखें RCB Vs GT मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेआफ के लिये दोनों टीमों के लिये करो या मरो का मुकाबला

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 5:55 pm

RCB vs GT Pitch Report: कैसी होगी बेंगलुरु की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाजों में कौन रहेगा हावी

RCB vs GT Pitch Report: कैसी होगी बेंगलुरु की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाजों में कौन रहेगा हावी

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 5:30 pm

T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स, इन दो भारतीयों का लिस्ट में नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस मेगा इवेंट का आयोजन होना है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स के नाम।

जागरण 4 May 2024 4:58 pm

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

रूस के महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस खेल के प्रति प्रेम पर सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होने के बाद भारतीय राजनीति पर उनके इस मजाक को ‘ पैरवी करने या विशेषज्ञता’ के रूप में नहीं लिया जायेगा। कास्परोव ने ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट का जवाब देते हुए शुक्रवार को राहुल को सलाह दी थी कि ‘शीर्ष स्तर पर चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करें’। इस 61 साल के पूर्व खिलाड़ी ने हालांकि बाद में एक और पोस्ट में कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था और इसे एक मजाक के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।इस खेल को 2005 में अलविदा कहने वाले इस पूर्व विश्व चैम्पियन ने अभिनेता रणवीर शौरी को जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में किसी की पैरवी या विशेषज्ञता के तौर पर नहीं देखा जाएगा। एक नेता मेरे प्रिय खेल के बारे में टिप्पणी कर रहा है, मुझे यह दिख रहा है।’’ शौरी की टिप्पणी गांधी के हालिया दावे पर कटाक्ष करती हुई प्रतीत होती है कि वह सभी भारतीय राजनेताओं में सबसे अच्छे शतरंज खिलाड़ी है। कास्परोव ने एक्स पर कुछ अन्य पोस्ट को भी यही जवाब दिया, जिन्होंने उनकी मूल पोस्ट पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए गांधी के एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताने के साथ इस खेल और राजनीति के बीच कई समानताएं बताईं।उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। इस पर ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता ने चुटिले अंदाज में लिखा, ‘‘बहुत राहत महसूस हो रही है कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद ने खेल को जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा।’’ कास्परोव ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ शीर्ष स्तर पर चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीत दर्ज करना चाहिये।’’कास्परोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक हैं और वह अपने देश से बाहर क्रोएशिया में रहते हैं।गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया। वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रभासाक्षी 4 May 2024 4:28 pm

मिट्टी के घर से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बनने तक का सफर, बेहद प्रेरक है सलीमा की कहानी

सलीमा ने लोकल 18 को बताया कि यह एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है.बचपन का सपना था जो आज जाकर पूरा हुआ है.जब आप किसी भी चीज को पूरे डेडीकेशन और कंसिस्टेंसी के साथ करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है

न्यूज़18 4 May 2024 4:13 pm

T20 World Cup: जवागल श्रीनाथ को मिली टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी, ऐसा करते आएंगे नजर

T20 World Cup:जवागल श्रीनाथ को मिली टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी, ऐसा करते आएंगे नजर

फैशन न्यूज़ एरा 4 May 2024 3:20 pm

ICC T20 World Cup: भारतीय मूल के मोनांक पटेल इस टीम की करेंगे कप्तानी, कोरी एंडरसन को भी मिली जगह

ICC T20 World Cup: भारतीय मूल के मोनांक पटेल इस टीम की करेंगे कप्तानी, कोरी एंडरसन को भी मिली जगह

फैशन न्यूज़ एरा 4 May 2024 3:09 pm

साझेदारियों की कमी हार का कारण रही : पांड्या

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस) मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से शुक्रवार को मिली 24 रनों की हार के लिए अपने बल्लेबाजों की साझेदारी बनाने में असमर्थता को जिम्मेदार ठहराया।

समाचार नामा 4 May 2024 2:52 pm

T20 WC: सैमसन-शिवम दुबे को मौका, रिंकू के हिस्से इंतजार- कैसी है टीम इंडिया?

India’s T20 WC Squad: टीम इंडिया में आपके फेवरिट खिलाड़ी को नहीं मिली जगह? कौन टीम में शामिल और कौन बाहर? जानिए वजहे

क़्विंट हिन्दी 4 May 2024 2:46 pm

मुंबई-कोलकाता के बीच मैच में टॉस को लेकर उठे सवाल:सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया, रेफरी ने कैमरामैन को नहीं देखने दिया सिक्का

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस टीम एक बार फिर टॉस को लेकर कंट्रोवर्सी में है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को टॉस के दौरान कैमरे पर सिक्के को नहीं दिखाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। वानखेड़े में कोलकाता के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्के को उछाला, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने हेड्स बोला, लेकिन मैच रेफरी ने कहा कि टेल आया है। यानी हार्दिक ने टॉस जीता है। हालांकि कैमरे के सिक्के तक पहुंचने से पहले ही रेफरी ने सिक्का उठाकर फैसला सुना दिया था। IPL ने टॉस का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसपर लोगों ने सवाल उठाए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मैच के भी दौरान सवाल उठे थे इससे पहले, मुंबई और बेंगलुरु के बीच मैच में टॉस को लेकर सवाल उठे थे। उस मैच में मुंबई के कप्तान पंड्या ने सिक्का काफी दूर उछाल दिया था। जिसे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने सिर्फ देखा था और बताया था कि टॉस मुंबई ने जीता है। बाद में हैदराबाद के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान बेंगलुरु के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस SRH के कप्तान पैट कमिंस को पूरी बात बताते दिखे थे। कोलकाता ने मुंबई को हराया वानखेड़े में शुक्रवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। कोलकाता ने वानखेड़े मैदान पर मुंबई को 12 साल बाद हराया। कोलकाता को इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ आखिरी जीत 2012 में मिली थी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। मुंबई ने होमग्राउंड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 52 बॉल पर 70 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें... IPL 2024 का गणित:मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर, बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप; आज RCB हो सकती है बाहर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया। इसी के साथ मुंबई 17वें सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, टीम 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता ने दूसरे नंबर पर अपनी सिचुएशन स्ट्रॉन्ग कर ली। पूरी खबर... नरेन ने रोहित को 8वीं बार आउट किया:चावला बने IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर, वानखेड़े में बुमराह के 50 विकेट पूरे; रिकॉर्ड्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया। मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार हुए। नरेन ने उन्हें टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 8वीं बार पवेलियन भेजा। पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 May 2024 2:37 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा को पीठ में जकड़न, साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024, MI vs KKR:मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीठ में थोड़ी जकड़न के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में बतौर ‘इम्पैक्ट सब’ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 1:53 pm

Video: फील्डिंग के दौरान गर्म हुए पांड्या, बुमराह पर जबरदस्त चिल्लाए, फिर बॉलर ने यूं किया रिएक्ट

MI vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को 24 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम IPL 2024 सीजन के 11 मैचों में से 8 मुकाबले हारकर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 1:09 pm

RCB बनाम GT आमने-सामने; कब और कहां देखें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शनिवार को आईपीएल 2024 के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) से भिड़ेगी। बेंगलुरु दस मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ अंक तालिका में दसवें स्थान पर है जबकि गुजरात चार जीत के साथ आठवें स्थान पर है।

खास खबर 4 May 2024 12:59 pm

T20 World Cup 2024: मेजबान वेस्टइंडीज ने की विश्वकप के लिए टीम की घोषणा, रोवमैन पॉवेल होंगे कप्तान

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के लिए के लिए वेस्टइंडीज एक मई को टीम की घोषणा नहीं कर सका था, लेकिन अब शुक्रवार का वेस्टइंडीज बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। बता दें की 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो रही हैं और इस बार टी20 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर कर रहे है। बता दें की ऐसे में वेस्टइंडीज ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है। मेजबान वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में तूफानी बैटर्स की भरमार है। वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत भी चुका है। वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप टीम रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड pc- navbharat

राजस्थान खबरे 4 May 2024 12:52 pm

पिच पर गिरकर घूमी बॉल, फिर अंदर आकर उड़ाया मिडिल स्टंप, भुवी की स्विंग ने मैदान पर लगाई आग

पिच पर गिरकर घूमी बॉल, फिर अंदर आकर उड़ाया मिडिल स्टंप, भुवी की स्विंग ने मैदान पर लगाई आग

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 11:40 am

Video: स्टार्क ने उड़ाया ईशान का स्टंप, रितिका को लगा शॉक, चुटकियों में वायरल हुआ रिएक्शन

MI vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जैसे ही ईशान किशन को क्लीन बोल्ड किया तो रोहित शर्मा की वाइफ का रिएक्शन देखने लायक था. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 10:48 am

KKR के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 9:40 am

रुसी शतंरज खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज-पहले रायबरेली जीतें:फिर कहा- उम्मीद है इस मजाक को एक्सपर्ट कमेंट जैसा नहीं समझा जाएगा

रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी के लिए लिखा है कि नियम यह कहता है कि आपको टॉप पोजीशन के लिए चैलेंज करने से पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा यह छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा। गैरी ने यह भी लिखा कि मुझे 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है, इसलिए मैं अपने पसंदीदा खेल में एक राजनेता को हाथ आजमाते हुए देखना नहीं भूल सकता। राहुल गांधी लोकसभा 2024 चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 3 मई को ही रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है। बात अगर गैरी कास्परोव की करें तो शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन ने 2005 में संन्यास ले लिया था। देखिए गैरी का पोस्ट... एक वीडियो में राहुल ने कहा था गैरी उनके पसंदीदा शतंरज खिलाड़ीएक वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताते हुए उन्हें एक नॉन लीनियर थिंकर बताया। उन्होंने शतरंज और राजनीति के बीच तुलना करते हुए लिखा था- एक बार जब आप इसमें थोड़ा बेहतर हो जाते हैं, तो कॉम्पटीटर के मोहरे आपके इशारों पर काम करते हैं। राहुल गांधी पर गैरी ने यह कटाक्ष क्यों किया...कास्परोव का तंज एक्टर रणवीर शौरी की एक पोस्ट के जवाब में आया। दरअसल रणवीर ने मेघालय में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल एक शख्स से अपने हाथ पर फोन रखने कहते हैं। जैसे ही वह शख्स फोन रखता है वह झटके में गिरा देते हैं। इस पोस्ट में रणवीर ने कैप्शन में कास्परोव को टैग किया और लिखा- बहुत ही बढ़िया, लेकिन गैरी क्या आप इस चाल को संभाल सकते हैं? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्हें राजनीति और शतरंज का महान खिलाड़ी बताया था। इस पर एक यूजर ने लिखा- गैरी और विश्वनाथन आनंद बहुत जल्दी रिटायर हो गए। हमारी चिंता खत्म हो गई, क्योंकि उन्हें हमारे समय के महानतम शतरंज खिलाड़ी से नहीं टकराना पड़ा। इन्हीं पोस्ट के जवाब में गैरी ने X पर जवाब देते हुए लिखा- नियम यही कहते हैं कि टॉप पोजीशन को चैलेंज देने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि उम्मीद करता हूं कि मेरे इस छोटे से मजाक को भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा। 255 हफ्ते टॉप पोजीशन पर रहे थे गैरीरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक गैरीक्रोएशिया में रहते हैं। रिकॉर्ड 255 हफ्तों तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे कास्परोव 1985 में 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। अब वे एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। हाल ही में, जब 17 साल के डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड चैंपियन के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने का रिकॉर्ड बनाया, तो कास्परोव ने उन्हें बधाई देते हुए टोरंटो में भारत क भूकंप कहा था।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 9:39 am

भारत की पहली महिला पहलवान जिसे कोई पुरुष हरा नहीं पाया, पति ने तोड़ दिये पैर

हमीदा बानो का वजन 108 किलो था और लंबाई 5 फीट 3 इंच थी. उनके डेली खानपान में 5.6 लीटर दूध, आधा किलो घी, 1 किलो मटन जैसी चीजें शामिल थीं.

न्यूज़18 4 May 2024 9:26 am

भारत के 7 बैडमिंटन खिलाड़ियों को ओलिंपिक टिकट:तीन सिंगल्स और दो डबल्स इवेंट में लेंगे भाग, सिंधू से तीसरे मेडल की उम्मीद

इस साल जुलाई में पेरिस में होने वाली ओलिंपिक गेम्स में बैडमिंटन में भारत के सात खिलाड़ी अपनी रैंकिंग के आधार पर 5 इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, पूर्व वर्ल्ड नंबर वन एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने सिंगल्स इवेंट के लिए अपनी जगह पक्की की है। वहीं मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी और विमेंस डबल्स में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल हुए हैं। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइंग के लिए क्या नियम थेओलिंपिक में बैडमिंटन के टॉप 16 खिलाड़ी भाग लेते हैं। साथ ही एक देश से एक इवेंट में दो खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। जुलाई में होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए 30 अप्रैल तक की रैंकिंग को निर्धारित किया गया था। इसके के आधार पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल हुए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की क्या रही रैंकिंगपूर्व वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक की सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधू 30 अप्रैल को जारी रैंकिंग में 14वें स्थान पर थी। हालांकि चीन की चार खिलाड़ी उनसे ऊपर रैंकिंग में थी और ओलिंपिक में एक देश से 2 खिलाड़ी ही भाग ले सकती हैं, ऐसे में सिंधू की रैंकिंग 12 हो गई। जबकि पुरुष सिंगल्स में प्रणय 9 वें और और लक्ष्य 13वें स्थान पर रहे। जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की डबल्स जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। वहीं विमेंस डबल्स की जारी रैंकिंग में तनीषा और अश्विनि पोनप्पा की रैंकिंग 21वीं थीं। पर चीन के 4, जापान के 5 और कोरिया की 3 जोड़ी होने टॉप -16 में शामिल रही। चूंकि एक देश एक इवेंट में दो टीम या खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। ऐसे में तनीषा और अश्विनि की जोड़ी 13 पर पहुंच गई।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 8:32 am

Video: पांड्या ने किया रन आउट, आंद्रे रसल को आया भयंकर गुस्सा, रेलिंग पर मार देते बल्ला

MI vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को 24 रन से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम भले ही जीत गई, लेकिन मैच के दौरान हुई एक घटना ने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल को गुस्सा दिला दिया.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 8:17 am

BAN vs ZIM: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का उम्दा प्रदर्शन, बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से दी मात

BAN vs ZIM: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का उम्दा प्रदर्शन, बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से दी मात

स्पोर्ट्स नामा 4 May 2024 7:37 am

Video: कैच लेने के चक्कर में फूट जाता सिर, बीच मैदान पर टकरा गए मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी

IPL 2024, MI vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को 24 रन से हरा दिया. मैच के दौरान एक कैच को लपकने के चक्कर में बड़ा हादसा होने से टल गया. बीच मैदान पर मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 7:08 am

IPL 2024: प्लेऑफ से लगभग बाहर होने पर टूटे हार्दिक पांड्या, 8वीं हार के बाद दिया ये रिएक्शन

IPL 2024, MI vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL टी20 मैच में शुक्रवार को 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हार की वजहों को ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा.

ज़ी न्यूज़ 4 May 2024 6:21 am

टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल से बरकरार है भारत का ये सूखा... इस बार रोहित-कोहली रचेंगे इतिहास!

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज को मिली हुई है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी होगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से काफी सालों से कोई शतक नहीं लगा है.

आज तक 4 May 2024 6:00 am

RCB vs GT फैंटेसी-11:साई सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर, विराट कोहली को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11.... विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को लिया जा सकता है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बाद वे टीम के तीसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन दो अर्धशतक जमा चुके हैं। 195.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बैटर्स बैटर्स में विराट कोहली, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और फाफ डु प्लेसिस को ले सकते है। ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स में विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और अजमतुल्लाह ओमरजई को लिया जा सकता है। बॉलर्स बॉलर्स में यश दयाल, मोहित शर्मा और राशिद खान को लिया जा सकता है। कप्तान किसे चुनेविराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा। वहीं, बेंगलुरु की बैटिंग पिच के आधार पर बिग हिटर शुभमन गिल को उपकप्तान चुन सकते है। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 5:43 am

IPL में आज बेंगलुरु vs गुजरात:RCB हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी, गुजरात को भी जीत जरूरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे से होगा। RCB पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। आज अगर टीम हारी तो IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। मैच प्रीव्यू हेड टु हेड में दोनों टीम बराबरहेड टु हेड में दोनों टीमें बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से 2 मैच बेंगलुरु ने जीते। वहीं, 2 मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन अहमदाबाद में खेला गया था, जहां बेंगलुरु 9 विकेट से जीता था। RCB पिछले 2 मैच जीती, विदेशी प्लेयर्स का फॉर्म वापस आयाRCB मैच में कुछ लय के साथ उतरेगी। उसने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। विल जैक्स और कैमरून ग्रीन जैसे ओवरसीज खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से टीम के मनोबल को बढ़ावा मिला है।, टीम की बॉलिंग अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। बॉलर्स महंगे रहे है। वहीं, मोहम्मद सिराज फॉर्म में नहीं आए हैं। टीम को बेहतर बॉलिंग करने की जरूरत होगी। GT के मिडिल ऑर्डर बैटर्स को रन बनाने की जरूरतदिल्ली कैपिटल्स और RCB के खिलाफ लगातार हार झेलने के बाद GT को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजो को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। वही, बॉलिंग में स्टार स्पिनर राशिद खान को इम्पैक्ट डालने की जरूरत है। वे 10 मैचों में 8 विकेट ही ले सके हैं। राशिद के साथ ही उमेश यादव और मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों को भी आगे आना होगा। वेदर रिपोर्टबेंगलुरु इस समय बहुत गर्म है। बारिश के कोई संकेत नहीं है। शनिवार को शाम को मौसम की स्थिति 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आसमान साफ रहेगा और आर्द्रता 35 फीसदी के आसपास रहेगी। पिच रिपोर्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए बेहतर होगी। इस पिच पर बड़े स्कोरिंग मुकाबले की काफी संभावना हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत, महिपाल लोमरोर गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर - उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

दैनिक भास्कर 4 May 2024 5:22 am

IPL 2024 का गणित:मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर, बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप; आज RCB हो सकती है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया। इसी के साथ मुंबई 17वें सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, टीम 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता ने दूसरे नंबर पर अपनी सिचुएशन स्ट्रॉन्ग कर ली। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए। मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आज बाहर हो सकती है RCB 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। गुजरात को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर RCB भी मुंबई की तरह प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी। गुजरात के पास प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदें बचीं गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हैं। पॉइंट्स टेबल में सबसे खराब रन रेट के कारण टीम 8वें नंबर पर है। बेंगलुरु को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। हारने पर टीम 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी, इसके बाद उन्हें क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लिए। इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 17 विकेट हो गए और वह टॉप विकेट टेकर में पहले नंबर पर पहुंच गए। SRH के नटराजन 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। आज ऑरेंज कैप ले सकते हैं विराट CSK के ऋतुराज गायकवाड 509 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर पर हैं। आज RCB के विराट कोहली 10 रन बनाकर टॉप पर पहुंच जाएंगे। टॉप-5 सिक्स हिटर में बनाई नरेन ने जगह KKR के सुनील नरेन ने मुंबई के खिलाफ एक छक्का लगाया, इसी के साथ टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर में वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए। नरेन के 25 छक्के हो गए। SRH के हेनरिक क्लासन पहले और अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं। बाउंड्री के बादशाह भी बन सकते हैं कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके भी ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। आज विराट कोहली 8 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। KKR के फिल सॉल्ट 45 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 5:19 am

कन्फ्यूजन में रन आउट हुए रसेल:तिलक ने पकड़ा बेहतरीन हाई कैच, स्टार्क को 4 बॉल में 3 विकेट; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 8वीं हार मिली। टीम को अपने ही होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। KKR के आंद्रे रसेल कन्फ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने 4 बॉल के अंदर 3 विकेट लेकर मुंबई को ऑलआउट किया। मुंबई के तिलक वर्मा ने पॉइंट पोजिशन से पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। KKR vs MI मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. तिलक ने पीछे दौड़कर पकड़ा बेहतरीन कैच मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। ओवर की चौथी बॉल नुवान थुषारा ने ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। फिल सॉल्ट शॉट खेलने गए लेकिन बॉल पॉइंट की ओर हवा में खड़ी हो गई। तिलक ने पॉइंट पोजिशन से पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। सॉल्ट 3 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हुए। 2. कन्फ्यूजन में रनआउट हुए रसेल17वें ओवर में कोलकाता के आंद्रे रसेल कन्फ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। ओवर की आखिरी बॉल हार्दिक पंड्या ने यॉर्कर फेंकी, वेंकटेश अय्यर ने रिवर्स स्वीप खेला और बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में चली गई। यहां खड़े नुवान थुषारा ने बॉल पकड़ी और हार्दिक की ओर थ्रो कर दिया। शॉट खेलने वाले वेंकटेश रन लेने के लिए आगे आए, इतने में रसेल स्ट्राइकर एंड तक पहुंच गए। वेंकटेश ने रन लेने से मना किया और रसेल को वापस भेजा। रसेल क्रीज में आते, इतनी देर में हार्दिक ने गिल्लियां निकाल दीं। रसेल 2 बॉल में 7 रन बनाकर आउट हुए। 3. बुमराह ने स्टार्क और वेंकटेश को बोल्ड किया जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लिए। उन्होंने रमनदीप सिंह को कैच आउट कराने के बाद वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार्क को यॉर्कर पर बोल्ड किया। स्टार्क 17.6 और वेंकटेश 19.5 ओवर में आउट हुए। 4. चौका और छक्का लगाकर बोल्ड हुए ईशान मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन चौका और छक्का लगाने के बाद बोल्ड हुए। किशन ने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर चौका और तीसरी बॉल पर छक्का लगाया। चौथी बॉल स्टार्क ने यॉर्कर फेंकी और ईशान बोल्ड हो गए। उन्होंने 7 बॉल पर 13 रन बनाए। 5. मुंबई ने 10 रन के अंदर गंवाए 3 विकेटमुंबई इंडियंस के बैटर्स पावरप्ले में बिखरने के बाद स्पिनर्स के खिलाफ भी बिखर गए। टीम ने 9वें से 12वें ओवर के दौरान 10 ही रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। 8.3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 61/3 था, यहां से 11.2 ओवर के बाद स्कोर 71/6 हो गया। तिलक वर्मा 4, नेहल वाधेरा 6 और हार्दिक पंड्या एक ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 6. स्टार्क ने छक्का पड़ने के बाद लिए ओवर में 3 विकेट KKR के मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ईशान किशन के खिलाफ छक्का पड़ने के बाद उन्हें बोल्ड किया था। उन्होंने 19वें ओवर में भी छक्का पड़ने के बाद ही विकेट लिया, इस बार तो उन्होंने 4 बॉल में 3 विकेट लेकर मुंबई को ऑलआउट ही कर दिया। ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर डेविड लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गए। तीसरी गेंद पर स्टार्क ने पीयूष चावला को पवेलियन भेज दिया। चौथी गेंद पर सिंगल आया, वहीं पांचवीं पर जेराल्ड कूट्जी बोल्ड हो गए। स्टार्क ने अपना स्पेल 33 रन पर 4 विकेट के साथ खत्म किया।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 5:06 am

मुंबई IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर:कोलकाता ने वानखेड़े में 12 साल बाद हराया, वेंकटेश की फिफ्टी, स्टार्क को 4 विकेट

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। कोलकाता ने वानखेड़े मैदान पर मुंबई को 12 साल बाद हराया। नाइट राइडर्स को इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ आखिरी जीत 2012 में मिली थी। शुक्रवार को मुंबई ने होमग्राउंड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 52 बॉल पर 70 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : मनीष पांडे की उपयोगी पारी, स्टार्क को 4 विकेटKKR से वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी के अलावा, मनीष पांडे ने 31 बॉल पर 42 रन बनाए। नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के हिस्से आया।MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्टार्क के अलावा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। KKR की जीत के हीरो MI की हार के कारण ग्राफिक्स में मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन यहां से मैच रिपोर्ट... KKR ने पावरप्ले में गंवाए 4 विकेट, वेंकटेश-मनीष ने 170 तक पहुंचायापहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 57 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे। इसी स्कोर पर टीम को 5वां झटका भी लगा। रिंकू सिंह के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेंकटेश पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। पावरप्ले में रोहित, ईशान और धीर आउट170 रन चेज कर रही मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाने में टॉप-3 विकेट गंवा दिए। ईशान किशन 13, रोहित शर्मा 11 और नमन धीर 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या एक ओर से खड़े रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। तिलक वर्मा 4, नेहल वाधेरा 6 और कप्तान हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या ने टिम डेविड के साथ 7वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर : मनीष पांडे। मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह।इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।

दैनिक भास्कर 4 May 2024 1:21 am

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस फ्लॉप... KKR ने दर्ज की 7वीं जीत, हार्दिक की टीम का प्लेऑफ का सपना टूटा!

हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल 2024 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई. सीजन के 51वें मैच में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों अपने ही घर में 24 रन से शिकस्त मिली. मुंबई की इस सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में 8वीं हार है.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 11:54 pm

T20 World Cup 2024: विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 3 साल बाद एंट्री; जानें कौन कप्तान?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. रोवमैन पॉवेल को टीम की कमान थमाई गई है. टीम में एक से बढ़कर एक कई विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल हैं.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 9:55 pm

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शमार जोसेफ शामिल:रोवमन पॉवेल कप्तान, होप को भी जगह; अमेरिका ने उन्मुक्त चंद को नहीं रखा

टी-20 वर्ल्ड कप की होस्ट टीमों ने ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को शामिल किया, रोवमन पॉवेल टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शाई होप को भी स्क्वॉड में जगह दी गई। अमेरिका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मोनांक पटेल को कप्तानी सौंपी गई, वहीं भारत से अमेरिका जा बसे उन्मुक्त चंद को जगह नहीं मिली। हालांकि सभी टीमें 25 मई तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो कर 29 जून तक चलेगा। ग्रुप सी में है वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप की होस्ट टीम वेस्टइंडीज ग्रुप सी में है, उनके ग्रुप में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा शामिल हैं। टीम ने 2 जून को गुयाना में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। जोसेफ ने जनवरी में किया था टेस्ट डेब्यू शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, यहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए डेब्यू किया। अगर उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला तो वह सीधे ICC टूर्नामेंट में अपना टी-20 डेब्यू करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीमरोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड। अमेरिका में कोरी एंडरसन को जगह वेस्टइंडीज के साथ को-होस्ट अमेरिका ने भी टीम अनाउंस की। न्यूजीलैंड के लिए 2015 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले कोरी एंडरसन को अमेरिका की टीम में जगह मिली। कप्तानी 31 साल के विकेटकीपर बैटर मोनांक पटेल करेंगे। अमेरिका ने पिछले दिनों कनाडा को टी-20 सीरीज में 4-0 से हराया। इसी टीम के खिलाफ होम टीम वर्ल्ड कप में 2 जून को ओपनिंग मैच खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका टीममोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितिश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रालवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर , शयान जहांगीर।रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जॉन ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 8:47 pm

पाकिस्तानी टीम के अंदर कुछ तनाव था, आर्मी कैंप खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए था- राशिद लतीफ़

पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ सीनियर पुरुष टीम को सेना शिविर में प्रशिक्षण के लिए भेजने के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोच के समर्थन में सामने आए हैं। पीसीबी ने T20 विश्व कप 2024 से पहले पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया था। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने काकुल में आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में प्रशिक्षण लिया।

खास खबर 3 May 2024 6:53 pm

IPL 2024 : गुजरात को ढूंढना होगा कोहली का तोड़, रोमांचक मुकाबले के उम्मीद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शनिवार को अपने घर में आईपीएल के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) का सामना करने उतरेगी। प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिहाज़ से यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में कुछ ऐसे आंकड़ों का रुख़ करते हैं जो कि इस मैच को प्रभावित कर सकते हैं।

खास खबर 3 May 2024 6:15 pm

KKR vs MI: 57 रन... रोहित शर्मा के निशाने पर डेविड वॉर्नर का बड़ा IPL रिकॉर्ड, कोहली भी पीछे

IPL 2024: कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. 3 अप्रैल को होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड है. वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर एक मामले में नंबर-1 बन सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 5:55 pm

IPL 2024 MI Vs KKR Pitch Report: MI से भिड़ने पहुंची नाइट राइडर्स, क्या है मुंबई की पिच और मौसम का हाल

IPL 2024 MI Vs KKR Pitch Report: MI से भिड़ने पहुंची नाइट राइडर्स, क्या है मुंबई की पिच और मौसम का हाल

स्पोर्ट्स नामा 3 May 2024 5:50 pm

ICC Test Ranking: भारतीय टीम से छिनी नम्बर वन की बादशाहत, अब ये टीम है शीर्ष पर

ICC Test Ranking:भारतीय टीम से छिनी नम्बर वन की बादशाहत, अब ये टीम है शीर्ष पर

फैशन न्यूज़ एरा 3 May 2024 4:16 pm

ICC T20 World Cup: अब भी बदल सकती है भारतीय टीम, इन खिलाडिय़ों पर गिर सकती है गाज

ICC T20 World Cup: अब भी बदल सकती है भारतीय टीम, इन खिलाडिय़ों पर गिर सकती है गाज

फैशन न्यूज़ एरा 3 May 2024 4:05 pm

ICC Team Rankings: ODI-T20I में टीम इंडिया का जलवा पर टेस्ट की बादशाहत छिनी, ये टीम बनी नंबर-1

Indian Cricket Team: ICC ने लेटेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम से नंबर-1 का ताज छिन गया है. वहीं, वनडे और टी20 में भारत का जलवा बरकरार है और टीम नंबर-1 बनी हुई है.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 3:26 pm

ICC मेंस टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंचा:भारत फिसलकर दूसरे स्थान पर आया, वनडे और टी-20 में इंडिया टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत को पीछे कर वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया अब 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं। वहीं, भारत 4 पॉइंट्स पिछे 120 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका 103 अंकों के साथ 100 अंकों से ऊपर चौथी टीम है। भारत मुख्य रूप से इसलिए फिसला क्योंकि 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में उसकी 2-1 सीरीज जीत रैंकिंग में शामिल मैचों से बाहर हो गई है। वार्षिक अपडेट के बाद भारत वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है। टेस्ट रैंकिंग के तीसरे से 9वें स्थान में कोई बदलाव नहीं तीसरे से नौवें स्थान पर रहने वाली टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ICC की टेस्ट रैंकिंग में 9 ही टीमों को टॉप में माना गया हैं, क्योंकि, अफगानिस्तान और आयरलैंड अभी तक पर्याप्त टेस्ट नहीं खेल पाने के कारण 11वें और 12वें नंबर पर हैं। जबकि जिम्बाब्वे भी टॉप-9 से बाहर है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन सालों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं। रैंकिंग टेबल में आने के लिए टीमों को तीन साल के अंदर कम से कम आठ टेस्ट खेलने होंगे। मई 2023 से पहले पूरे किए गए मैचों का 50 फीसदी और बाद में हुए सभी मैचों को रैंकिंग के लिए माना जाता है। भारत ने वनडे रैंकिंग में बनाई 6 पॉइंट की लीडभारत भले ही ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया हो, लेकिन उसने उन पर अपनी बढ़त तीन से 6 पॉइंट तक बढ़ा ली है और 122 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को पछाड़कर 11वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पॉइंट दूर था, अब यह फासला कम होकर 4 पॉइंट का रह गया है। जबकि श्रीलंका पांचवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ दो अंक पीछे है। टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ गया। भारत 264 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका को भी 2 स्थान का इजाफा हुआ और उसने इंग्लैंड के नीचे चौथे नंबर पर जगह बनाई।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 3:08 pm

T20 World Cup: कोहली को बनाओ ओपनर, रोहित नंबर-3 पर बैटिंग; दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup 2024:भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए. भारत ने इस सप्ताह टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 1:29 pm

Badminton: थॉमस कप और उबेर कप में भारत रहा खाली हाथ, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

गत चैंपियन भारत अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहा जब पुरुष टीम को गुरुवार को यहां थॉमस एवं उबेर कप बैडमिंटन फाइनल में चीन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि महिला टीम का अभियान भी जापान के खिलाफ 0-3 की हार के साथ खत्म हो गया। विश्व पुरुष टीम चैंपियनशिप थॉमस कप में दो साल पहले भारत के लिए पहला खिताब जीतने के बाद देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल रहा और सिर्फ लक्ष्य सेन ही जीत दर्ज कर पाए। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय, तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा ध्रुव कपिला और साई प्रतीक की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।यह एशियाई खेल 2023 के टीम फाइनल की पुनरावृत्ति था जहां भारत को 2-3 की शिकस्त के साथ पहली बार रजत पदक मिला था। भारतीय टीम बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाफ 1-4की शिकस्त के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। चीन की टीम भारत के खिलाफ बेहतर लय में नजर आई और उसने गत चैंपियन को कोई मौका नहीं दिया।भारत की ओर से सबसे पहले प्रणय उतरे जिन्हें कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यु की के खिलाफ 66 मिनट में 21-15 11-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और चीन ने 1-0 की बढ़त बना ली। हार के बाद प्रणय ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि चीन को एक दिन का ब्रेक मिला था और वे (मुकाबले में) बहुत अधिक तरोताजा होकर आए थे। तीसरे गेम में यह बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। आज दुर्भाग्यपूर्ण रहा।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हमारी रात बहुत लंबी थी और जब हम सोए तब तक 1.32 (रात के) हो चुके थे और मुझे लगता है कि ऊर्जा के स्तर को वापस नहीं पाया जा सकता।’’ प्रणय ने कहा, ‘‘पिछली रात (इंडोनेशिया से हार के बाद) हर कोई बहुत निराश था, लेकिन 13 से 14 घंटे से भी कम समय में घरेलू दर्शकों के सामने इतना बड़ा मैच खेलना मानसिक रूप से एक बड़ा काम है क्योंकि आप इंडोनेशिया जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वी से हार गए।’’सात्विक और चिराग को लगातार दूसरे दिन शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें लियांग वेई केंग और वैंग चैंग की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 15-21 21-11 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे चीन ने 0-2 की बढ़त बना ली। लक्ष्य ने इसके बाद ली शी फेंग को 13-21 21-8 21-14 से हराकर भारत को वापसी दिलाने का प्रयास किया।ध्रुव और साई हालांकि इसके बाद रेन शियांग यू और ही जी टिंग की दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 10-21 10-21 से हार गए जिससे भारत की उम्मीद टूट गई।इससे पहले अष्मिता चालिहा ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन युवा और अनुभवहीन भारतीय महिला टीम को उबेर कप में जापान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। पीवी सिंधू के बगैर खेल रही भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में कनाडा और सिंगापुर को हराकर नॉकआउट के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन आखिरी लीग मैच में उसे चीन ने 5-0 से मात दी थी। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी चालिहा को 67 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने 21-10, 20-22, 21-15 से हराया। ईशारानी बरूआ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21-15, 21-12 से शिकस्त दी। वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन प्रिया के और श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21-8, 21-9 से हराया। भारत तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबेर कप सेमीफाइनल में पहुंचा है।

प्रभासाक्षी 3 May 2024 1:10 pm

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को BJP से टिकट मिलने पर साक्षी मलिक ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा?

साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुनने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुरुवार को निशाना साधा और कहा कि इस फैसले से देश की बेटियों की हार हुई है। साक्षी, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित शीर्ष पहलवानों ने बृज भूषण पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महीनों तक जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था।बृजभूषण कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं और अब उनके बेटे को इस सीट से भाजपा का टिकट मिलने से प्रदर्शनकारी पहलवानों में नाराजगी है। साक्षी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया।’’पिछले साल कुश्ती को अलविदा कहने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने कहा कि पहलवानों की न्याय की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगाया, कई दिनों तक धूप और बारिश में सड़कों पर सोए। आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, हम सिर्फ न्याय मांग रहे थे।’’ साक्षी ने कहा, ‘‘गिरफ्तारी छोड़िए, आज उनके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का मनोबल तोड़ दिया है।

प्रभासाक्षी 3 May 2024 12:48 pm

Video: SRH की जीत के बाद काव्या मारन ने हवा में लगाया जंप, रोनाल्डो के ‘Siuuuu’ सेलिब्रेशन से हुई तुलना

SRH vs RR:भुवनेश्वर कुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को LBW आउट करते ही सनराइजर्स हैदराबाद को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई तो टीम की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था. काव्या मारन ने हवा में जंप लगाकर अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 12:45 pm

Badminton: न थॉमस कप और न ही उबेर कप में भारत को मिला कोई पदक, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

दो साल पहले थाॅमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के एच एस प्रणय को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यू की के खिलाफ 66 मिनट के मुकाबले में 21-15, 11-21, 14-21 से हार मिली।

अमर उजाला 3 May 2024 12:29 pm

Video: पिच पर पड़कर घूमी बॉल, अंदर आकर उड़ाया मिडिल स्टंप; भुवी की स्विंग ने मैदान पर लगाई आग

IPL 2024, SRH vs RR:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुरुवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 9:37 am

IPL 2024: राजस्थान की हार का कारण बना टीम इंडिया का स्टार, टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुली पोल

SRH vs RR:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में एक खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए सबसे बड़ा विलेन बन गया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 8:27 am

Bhuvneshwar Kumar आप तो आखरी ओवर के..... आखिरी ओवर में रोमांच की हदें हुईं पार; SRH ने RR की उम्‍मीदों को किया धुआं...धुआं

Bhuvneshwar Kumar आप तो आखरी ओवर के..... आखिरी ओवर में रोमांच की हदें हुईं पार; SRH ने RR की उम्‍मीदों को किया धुआं...धुआं

स्पोर्ट्स नामा 3 May 2024 7:56 am

Pakistan Cricket: पाकिस्तान कब करेगा टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

Pakistan Cricket: पाकिस्तान कब करेगा टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

स्पोर्ट्स नामा 3 May 2024 7:56 am

Pakistan ने आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए घोषित की टीम, जानें T20 World Cup 2024 के लिए कब होगा

Pakistan ने आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए घोषित की टीम, जानें T20 World Cup 2024 के लिए कब होगा

स्पोर्ट्स नामा 3 May 2024 7:56 am

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया:5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की बढ़त; शेफाली - स्मृति के बीच 91 रन की पार्टनरशिप

भारतीय विमेंस टीम ने शेफाली वर्मा तथा स्मृति मंधाना की 91 रन की साझेदारी की बदौलत सिलहट में तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। शेफाली ने 51 और स्मृति ने 47 रन की पारी खेली।बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने 121 रन बनाकर मैच जीता। टॉस जीत कर भारत ने फील्डिंग चुनाभारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को साबित करते हुए 6.3 ओवर में बांग्लादेश को 46 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने 55 रन पर दूसरा और 85 के स्कोर पर तीसरा और चौथा विकेट लेकर बांग्लादेश के को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने 27 गेंदों पर 39 रन और कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 रनों की पारी खेली।भारत के लिए राधा यादव ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने एक-एक विकेट लिए। शेफाली-स्मृति ने भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत 118 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 91 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 38 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 51 रन बना, जबकि स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का की मदद से 47 रनों की पारी खेली। शेफाली को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच 6 मई को सीरीज का चौथा टी-20 मैच सिलहट में ही खेला जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 7:30 am

T20 World Cup: '...उसका कोई विकल्प नहीं', चीफ सेलेक्टर ने खोला पांड्या के सेलेक्शन का राज

Hardik Pandya:चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को बैलेंस देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 7:14 am

IPL 2024: आखिरी ओवर में थम गई थीं फैंस की सांसें, हैदराबाद ने यूं छीना राजस्थान से मैच

SRH vs RR:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुरुवार को खेले गए रोमांचक IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया. इस मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 6:43 am

आईपीएल 2024 - हैदराबाद ने राजस्थान पर एक रन से जीत हासिल की

यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को भुवनेश्‍वर कुमार ने शानदार 3-41 रन बनाए,

खास खबर 3 May 2024 6:23 am

कोहली, राहुल, पंड्या... सारे सवाल खत्म, जानिए रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने 30 अप्रैल को ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही फैन्स के मन में कई तरह के सवाल थे, जिनका जवाब अब कप्तान रोहित शर्मा और BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.

आज तक 3 May 2024 6:00 am

IPL में आज मुंबई vs कोलकाता:MI हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर, सीजन में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। आज अगर टीम हारी तो IPL से बाहर हो जाएगी। सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच अब तक लीग में हुए मुकाबलों में 72 फीसदी मैच मुंबई ने जीते हैं। हेड टु हेड में MI आगे हेड टु हेड में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, KKR को 9 मैचों में सफलता मिली। कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने 11 मुकाबलों में उसने सिर्फ दो जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुआ था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी। तिलक के सबसे ज्यादा रन, बुमराह ने बॉलिंग संभाली हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। ओपनिंग में ईशान किशन और पहले विकेट पर सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस सीजन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या और टिम डेविड के टीम में होने के बावजूद मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी और भी कमजोर दिख रही है। गेंदबाजी के लिहाज से हर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जसप्रित बुमराह पर बहुत ज्यादा दबाव है। जेराल्ड कूट्जी ने विकेट तो लिए हैं लेकिन महंगे भी रहे हैं। MI की कमजोर कड़ी उनका स्पिन अटैक है, जिसमें पीयूष चावला लाइनअप में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर है। KKR के लिए सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन KKR के लिए सुनील नरेन ने एकतरफा प्रदर्शन किया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही ओपनिंग करते हुए 300+ रन भी बनाए हैं। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में बैटर्स प्रदर्शन नहीं कर सके है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 137.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, वेंकटेश अय्यर भी 9 मैचों में 154 रन ही बना सके हैं। वेदर रिपोर्टतापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी 50 फीसदी के आसपास रहेगीय़ बारिश की कोई संभावना नहीं है। दूसरी पारी में बॉल गिली हो सकती है। पिच रिपोर्ट वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 है। MI का आखिरी मैच यहां सीएसके के खिलाफ था जहां चेन्नई ने 206 रन बनाए थे। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी। मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान थुषारा।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 5:46 am

KKR vs MI फैंटेसी-11:तिलक वर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर, सुनील नरेन को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11... विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और ईशान किशन को चुन सकते हैं। बैटरबैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर को लिया जा सकता है। ऑलराउंडर ऑलराउंडर्स में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और हार्दिक पंड्या को लिया जा सकता है। बॉलर बॉलर्स में जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को लिया जा सकता है। कप्तान किसे चुने सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, रोहित शर्मा या तिलक वर्मा को उपकप्तान बना सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 5:30 am

IPL 2024 का गणित:हारकर भी नंबर-1 पर कायम राजस्थान, नटराजन बने टॉप विकेट टेकर; आज हारी तो बाहर होगी MI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। इस नतीजे से हैदराबाद ने टॉप-4 में एंट्री कर ली, वहीं राजस्थान अब भी टॉप पर कायम है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... हैदराबाद ने बनाई टॉप-4 में जगह गुरुवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। राजस्थान ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। आज बाहर हो सकती है मुंबई 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा। मुंबई के 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से महज 6 पॉइंट्स हैं और टीम 9वें नंबर पर है। आज अगर टीम हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी। जीतने पर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। मुंबई को प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे। कोलकाता पहुंच सकती है प्लेऑफ के करीब कोलकाता नाइटराइडर्स के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में अपनी सिचुएशन मजबूत कर लेगी। हारने पर भी टीम बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर ही रहेगी। टॉप-5 स्कोरर में पहुंचे पराग राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग टूर्नामेंट के टॉप-5 रन स्कोरर में पहुंच गए, वह चौथे नंबर पर पहुंचे। उनके 10 मैचों में 409 रन हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड 509 रन के साथ टॉप पर हैं। नटराजन के पास पहुंची पर्पल कैप SRH के थंगारसु नटराजन ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए, इसी के साथ टॉप विकेट टेकर में वह पहले नंबर पर पहुंच गए। नटराजन के 15 विकेट हो गए। आज MI के जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंचे हेड SRH के ट्रैविस हेड ने राजस्थान के खिलाफ 6 चौके लगाए, इसी के साथ टूर्नामेंट के टॉप बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। CSK के ऋतुराज गायकवाड 53 चौकों के साथ टॉप पर हैं। क्लासन अब भी हैं सिक्सर किंग SRH के हेनरिक क्लासन अब भी टूर्नामेंट के सिक्सर किंग बने हुए हैं। उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं। आज KKR के सुनील नरेन 8 सिक्स लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 5:04 am

एक रन से हारी राजस्थान रॉयल्स:SRH की सबसे छोटी जीत, 5वां 200+ स्कोर बनाया, रेड्डी ने लगाए 8 छक्के; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। यह हैदराबाद की टूर्नामेंट इतिहास में सबसे छोटी जीत रही। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए, यह उनका सीजन में 5वां 200 से ज्यादा रन का स्कोर रहा। RR vs SRH मैच के टॉप रिकॉर्ड्स... 1. रेड्डी ने लगाए रिकॉर्ड 8 सिक्स सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नितिश कुमार रेड्डी ने पारी में 8 छक्के लगाए। इसी के साथ वह एक पारी में हैदराबाद से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर में पहले नंबर पर पहुंचे। उनके साथ इस पोजिशन पर डेविड वॉर्नर, हेनरिक क्लासन, ट्रैविस हेड और मनीष पांडे भी हैं। सभी एक-एक बार पारी में 8 सिक्स लगा चुके हैं। 2. अनकैप्ड रेड्डी ने बनाया SRH बैटर का हाईएस्ट स्कोर नितिश कुमार रेड्डी ने 42 बॉल पर 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, इसी के साथ वह हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बने। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2022 में 76 रन की पारी खेली थी। 3. हैदराबाद ने इस सीजन अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन ही बना सकी। यह इस सीजन उनका सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा, इससे पहले मुल्लांपुर के मैदान पर टीम ने 40 रन बनाए थे। टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में 125 रन का रिकॉर्ड स्कोर भी बना चुकी है। 4. हैदराबाद ने सीजन में 5वीं बार 200 प्लस का स्कोर बनाया सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन में 5वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। टीम एक सीजन में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीमों में दूसरे नंबर पर पहुंची। मुंबई ने पिछले सीजन 6 बार 200 से ज्यादा रन के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। 5. चहल ने अपना सबसे महंगा स्पेल फेंका राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 62 रन दिए, यह किसी स्पिनर का दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा। इससे पहले मुजीब उर रहमान ने भी हैदराबाद के ही खिलाफ 66 रन दिए थे। यह चहल के IPL करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा, इससे पहले इसी साल कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 54 रन दिए थे। 6. पावरप्ले के टॉप विकेट टेकर हैं भुवनेश्वर भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके IPL पावरप्ले में कुल 67 विकेट हो गए। वह टूर्नामेंट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 7. पहले ओवर में भूवी ने लिया 27वां विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपने पावरप्ले के दोनों विकेट पहले ओवर में लिए, उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। भूवी के अब मैच के पहले ओवर में 27 IPL विकेट हो गए हैं। वह टूर्नामेंट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में पहले नंबर पर पहुंचे। उनके साथ ट्रेंट बोल्ट के भी 27 ही विकेट हैं। 8. हैदराबाद को मिली अपनी सबसे छोटी जीत हैदराबाद में SRH ने 20 ओवर में 201 रन बनाए, राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। SRH को एक रन से जीत मिली, यह रन के अंतर से टीम की सबसे छोटी जीत रही। इससे पहले इसी साल टीम ने पंजाब को 2 रन से हराया था। दूसरी ओर राजस्थान की यह एक रन के अंतर से दूसरी हार रही।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 5:00 am

हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया:भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए, नितिश और हेड की फिफ्टी

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किए। गुरुवार को मिली इस जीत से सनराइजर्स ने मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बना ली है, जबकि राजस्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का इंतजार बढ़ गया है। रॉयल्स हार के बावजूद 16 अंक के साथ टेबल के टॉप पर है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम ने सीजन में 5वीं बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन ही दिए। भुवी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। प्लेयर्स परफॉर्मेंस: हेड और नितिश की फिफ्टी, भुवी को 3 विकेटSRH से नितिश रेड्‌डी ने 42 बॉल पर 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 44 बॉल पर 58 रन बनाए। हेनरिक क्लासन ने 19 बॉल पर नाबाद 42 रन का योगदान दिया। आवेश खान को 2 विकेट मिले। RR के लिए रियान पराग ने 49 बॉल पर 77 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार के अलावा, टी नटराजन और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। SRH की जीत के हीरो ग्राफिक्स में राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन RR की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट... हेड, रेड्‌डी और क्लासन ने हैदराबाद को 200 तक पहुंचायाटॉस जीतकर बैटिंग कर रही हैदराबाद ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां अभिषेक शर्मा 12 और अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में ट्रैविस हेड ने नितिश रेड्‌डी के साथ 96 और रेड्‌डी ने क्लासन के साथ नाबाद 70 रन की साझेदारी करके टीम को 201 रन के स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान एक रन पर गंवाए दो विकेट, जायसवाल-पराग की सेंचुरी पार्टनरशिप रन चेज में राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में एक रन के स्कोर पर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन (दोनों खाता नहीं खोल सके) के विकेट गंवा दिए थे। यहां यशस्वी जायसवाल ने रियान पराग के साथ 134 रन की साझेदारी करके टीम को रन चेज में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई 25 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं हो सकी। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन।इम्पैक्ट प्लेयर्स : जयदेव उनादकट। राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रेयान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।इम्पैक्ट प्लेयर्स : जोस बटलर।

दैनिक भास्कर 3 May 2024 1:02 am

स्पिनएक्स्ट्रीम ने जीता प्राइम टेबल टेनिस सीजन 2 का खिताब, क्लिपर्स का सपना टूटा

स्पिनएक्सट्रीम ने प्राइम टेबल टेनिस के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में स्पिनएक्सट्रीम ने क्लिपर्स को 6-5 से मात दी. सेमीफाइनल में स्पिनएक्सट्रीम ने टीम सेंसटेशन्स और क्लिपर्स ने टीम किंग पोंग को हराया था.

आज तक 3 May 2024 12:26 am

SRH vs RR: 'गलतियों की गुंजाइश कम होती है..' संजू सैमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा, किसके पढ़े कसीदे?

SRH vs RR: आईपीएल 2024 में रोमांच का तीसरा डोज राजस्थान और हैदराबाद के बीच मुकाबले में देखने को मिला. हैदराबाद की टीम ने टेबल टॉपर टीम के जबड़े से जीत छीन बाजी मार दी. महज 1 रन राजस्थान को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. इसके बावजूद कप्तान सैमसन ने जायसवाल और रियान पराग की जमकर तारीफ की.

ज़ी न्यूज़ 3 May 2024 12:04 am

SRH vs RR: इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच! भुवनेश्वर के कमाल से जीता सनराइजर्स, नंबर-1 राजस्थान की दूसरी हार

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals:आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की. उसने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. इस सीजन में राजस्थान की यह सिर्फ दूसरी हार है.

ज़ी न्यूज़ 2 May 2024 11:48 pm

Pakistan Cricket: पाकिस्तान कब करेगा टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान? इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team:पाकिस्तान की टीम 10 से 14 मई तक आयरलैंड ने तीन टी20 मैच खेलेगी. वहीं, 22 से 30 मई तक इंग्लैंड के खिलाफ उसे चार मुकाबले खेलने हैं. पीसीबी ने दो देशों के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा तो कर दी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ.

ज़ी न्यूज़ 2 May 2024 10:27 pm

Lok Sabha Election: 'बेटियां हार गईं.. बृजभूषण जीत गया', करण को टिकट मिलने पर फूटा साक्षी का गुस्सा

Lok Sabha Election 2024:उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिए भाजपा कई दिनों से मंथन कर रही थी. बृजभूषण शरण सिंह का इस सीट पर 2009 से ही दबदबा है. लेकिन इस बार उनकी जगह पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया है.

ज़ी न्यूज़ 2 May 2024 10:00 pm

SRH vs RR: OUT को बताया NOT OUT? ट्रेविस हेड को लेकर जमकर हंगामा, अंपायर से भिड़ गए कुमार संगकारा

SRH vs RR IPL 2024:आईपीएल के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुईं. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

ज़ी न्यूज़ 2 May 2024 9:32 pm

थॉमस और उबेर कप में भारत की चुनौती खत्म, जापान से 1 मैच भी नहीं जीती महिला टीम

गत चैंपियन भारत थॉमस कप बैडमिंटन में अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहा. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीन के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना.

न्यूज़18 2 May 2024 9:31 pm

क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर लगा 5 साल का बैन:फिक्सिंग के चलते ICC ने सजा दी; वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के डेवोन थॉमस को 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। उन पर श्रीलंका, यूएई और वेस्टइंडीज की क्रिकेट लीग में फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसे उन्होंने कबूल कर लिया, जिस कारण ICC ने उन्हें सजा दी। जुर्म कबूल करने के कारण 18 महीने कम हुई सजा ICC ने बताया कि 34 साल के थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC), एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ने करप्शन के 7 आरोप लगाए थे। थॉमस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल किया, जिस कारण उनकी सजा को 18 महीने कम किया गया। उनकी सजा 23 मई 2023 को शुरू हुई, यहां से 22 मई 2028 तक वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। थॉमस पर लगे ये आरोप ICC मैनेजर बोले- थॉमस की सजा बाकियों के लिए उदाहरण ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, 'इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद उन्होंने 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में करप्शन को बढ़ावा दिया। उन्हें मिली सजा बाकी प्लेयर्स के लिए उदाहरण का काम करेगी।' वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं थॉमस विकेटकीपर डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी-20 खेले हैं। उनके नाम 300 से ज्यादा रन हैं। वह पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर लेते हैं, उनके नाम 4 विकेट हैं। उन्होंने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेला है।

दैनिक भास्कर 2 May 2024 9:28 pm

T20 World Cup: कोहली के स्ट्राइक रेट, रिंकू सिंह, कप्तानी... रोहित शर्मा ने दिया हर जवाब

T20 world cup 2024: रिंकु सिंह को 15 सदस्यीय टीम में नहीं लेने पर अजीत अगरकर ने कहा कि रिंकू को बाहर करना सबसे कठिन फैसलों में से एक था.

क़्विंट हिन्दी 2 May 2024 8:51 pm

T20 World Cup विराट की स्ट्राइक रेट पर किया गया सवाल, रोहित की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने दिया जवाब

T20 World Cup विराट की स्ट्राइक रेट पर किया गया सवाल, रोहित की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने दिया जवाब

समाचार नामा 2 May 2024 8:44 pm