चौपाटी पर बना निजी बसों का अवैध स्टैंड
अजमेर | गांधी भवन चौराहे से बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर अजमेर टावर के सामने नाले पर लगा कवर धंसने की कगार पर है। इसके आसपास ब्लॉक हट चुके हैं। इससे वाहनों को नुकसान हो रहा है। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस गड्ढे की चौड़ाई लगातार बढ़ रही है। -कैलाश चंद, स्थानीय निवासी अजमेर | धोला भाटा क्षेत्र में न्यू ऑल सेंट स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा नाली निर्माण करवाया जा रहा है। यहां लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर पूरी सड़क पर कंक्रीट फैलाई जा रही है। इससे दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। -चंद्र प्रकाश, स्थानीय निवासी अजमेर | गौरव पथ वैशाली नगर चौपाटी इन दिनों प्राइवेट बसों का अघोषित बस स्टैंड बन गई है। यहां से दिन भर अजमेर से ग्रामीण क्षेत्र और नागौर जाने वाली बसों का अवैध संचालन होता है। बसों के कारण सड़क पर बड़ी संख्या में ठेले लगते हैं। ऑटो और टैंपो का भी जमावड़ा रहता है। इससे यह एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है। -विजय जैन पंड्या, स्थानीय निवासी कचहरी रोड पर धंसने लगा है नाले का कवर सड़क पर फैली कंक्रीट से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे जनता की आवाज कॉलम के जरिए आप भी अपनेआसपास की समस्याओं को आवाज दे सकते हैं। जुड़ने के लिए 92521 28407, 94600 90344 पर वॉट्सएप करें या dbcajmer@dbcorp.in पर मेल करें।

