RECAP: संसद सत्र से लेकर नेहरू - अंबेडकर से जुड़े भ्रामक दावों का सच
संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच झड़प हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धक्का-मुक्की के आरोप लगाए, तो दूसरी तरफ इससे जुड़े भ्रामक दावे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. संसद में बाबासाहब अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) को लेकर बहस छिड़ी, तो ये बहस सोशल मीडिया पर भी फेक न्यूज का रूप लेकर आई. बांग्लादेश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव की खबरों को बीच बांग्लादेश को लेकर वायरल हो रही फेक न्यूज का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहा. जानिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही भ्रामक दावों का सच वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में. स्वतंत्रता संग्राम को लेकर नेहरू का एडिटेड वीडियो वायरल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल न होने और उसका 'विरोध' करने की बात कहते दिख रहे हैं. यह वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में नेहरू स्वतंत्रता संग्राम पर मुहम्मद अली जिन्ना के विचारों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूरी पड़ताल यहां देखें संभल हिंसा से जोड़कर वायरल CCTV तोड़ती दिख रही पुलिस का पुराना वीडियो राहुल गांधी ने स्वीकारी संसद में बीजेपी सांसदों से धक्का - मुक्की करने की बात ? लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों के साथ धक्का मुक्की करने की बात स्वीकारी है. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें ये दावा भ्रामक है. वीडियो का लंबा वर्जन देखने पर पता चलता है कि इसमें राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हुए हमले की बात कहते दिख रहे हैं. इस पूरे वीडियो में कहीं भी राहुल ने ये नहीं स्वीकारा कि उन्होंने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया. पूरी पड़ताल यहां देखें अरविंद केजरीवाल और एलन मस्क की यह फोटो असली नहीं, AI से बनी है इस वीडियो में बाबा साहब अंबेडकर की असली आवाज है ? सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज साल 1931 में यूनाइटेड किंगडम (UK) के लंदन में हुए दूसरे गोलमेज सम्मेलन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के भाषण की है. इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें यह आवाज मलयालम एक्टर ममूटी की है, जिन्होंने 2000 में आई डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की बायोपिक में डॉ. अंबेडकर का किरदार निभाया था. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें धीरेंद्र शास्त्री को मुसलमानों ने दिखाए औरंगजेब के पोस्टर ? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुस्लिमों ने मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीरें दिखाईं और भड़काऊ नारे लगाए. इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें इस वीडियो में असल में मोहम्मद जावेद की रैली के वीडियो दिखाए गए हैं, जो महाराष्ट्र की औरंगाबाद सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ रहे थे. पूरी पड़ताल यहां देखें अजमेर दरगाह का सर्वे करने वाले अधिकारी को आया हार्ट अटैक? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अजमेर की दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) का सर्वे करने वाले अधिकारी को हार्ट अटैक आया है. इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें यह दावा सही नहीं है. अजमेर दरगाह का कोई भी सर्वे यह रिपोर्ट लिखे जाने तक नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने अजमेर समेत देश के अन्य धार्मिक स्थलों के सर्वे पर भी अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. पूरी पड़ताल यहां देखें बांग्लादेश में हिंदू किसान का खेत जलाए जाने का है ये वीडियो ? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें खेत में बैठा एक शख्स रोता दिख रहा है. वीडियो को बांग्लादेश का बताकर दावा किया जा रहा है कि ये हिंदू किसान है, जिसकी फसल को मुसलमानों ने जला दिया. पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है यह दावा झूठा है. बांग्लादेश की कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रहा किसान मुस्लिम समुदाय से है. किसान का नाम नसीम मियां है. पूरी पड़ताल यहां देखें कथावाचक जया किशोरी की यह वायरल फोटो असली नहीं, AI से बनाई गई है (अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
Rajasthan Blast : राजस्थान में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway)पर 20 दिसंबर 2024, सुबह 5.44 मिनट पर 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लॉस्ट हुआ. ये ब्लॉस्ट भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ. जिसमें एक के बाद एक गाड़ियों में आग लग गयी और कई लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और आसपास के स्कूलों में अवकाश कर दिया गया. और क्रेन की मदद से जले हुए वाहनों को हाईवे से हटाया जा रहा है. जिसने एक बस भी शामिल है जो उदयपुर से जयपुर के लिए निकली थी.
Ajmer News : ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन बदमाशों से बरामद की 33 लाख 50 हजार की अवैध नकदी
Ajmer News : जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एएसपी भूपेन्द्र शर्मा और वृताधिकारी राजेश कसाना के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम और जवाजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाडी में सवार तीन व्यक्तियों से 33 लाख 50 हजार रुपए की अवैध नकदी नकदी जब्त की है.
कौन थे दीवान रायबहादुर हरबिलास शारदा?
इन दिनों दीवान राय बहादुर हरबिलास शारदा का नाम चर्चा में है। इसलिए कि उनकी पुस्तक में लिखी बात को आधार बना कर दरगाह के नीचे शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। उन्होंने अजमेर: ऐतिहासिक और वर्णनात्मक Ajmer: Historical and Descriptive पुस्तक लिखी। इसी के कुछ अंश को बतौर सबूत पेश किया गया ... Read more