वाटर कूलर से फैलता पानी, कीचड़ से फिसलन

अजमेर | संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मरीजों और परिजनों को पीने के पानी की समस्या झेल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पानी के नल नहीं लगे हैं लेकिन जब पीने का पानी भरने के लिए मरीज और परिजन जाते हैं तो उनके कपड़े और जूते-चप्पल भीग जाते हैं। कीचड़ में गिरने का डर रहता है। कीचड़ में भीगे जूते-चप्पल पहन कर मरीज परिजन वार्डों और आईसीयू तक जाते हैं। कार्डियोलॉजी के बाहर वाटर कूलर लगा है। लेकिन पानी भरने के दौरान नीचे गिरता रहता है। यह पानी कच्ची जमीन पर बहता रहता है। इससे कीचड़ हो जाता है। इसके आसपास ही लोग बचा हुआ खाना भी डाल देत हैं। चिल्ड्रन वार्ड के बाहर भी ऐसे ही हाल है। यहां भी पानी की टोंटी के आसपास कीचड़ फैला हुआ है।-आगरा गेट निवासी जितेंद्र कपूर की रिपोर्ट रीडर्स रिपोर्टर कॉलम के जरिए आप भी अपने आसपास की समस्याओं को आवाज दे सकते हैं। जुड़ने के लिए 9252128407 पर वॉट्सएप करें या dbcajmer@dbcorp.in पर मेल करें।

दैनिक भास्कर 21 Jul 2025 4:30 am