डिजिटल समाचार स्रोत

CM डॉ. यादव कल आ सकते हैं पचमढ़ी और मढ़ई:निजी दौरे के लिए हेलीपैड तैयार, प्रशासन तैयारी में जुटा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव साल 2024 के अंतिम दिन कल (मंगलवार) हिल स्टेशन पचमढ़ी आ सकते हैं। सीएम डॉक्टर यादव के संभावित प्राइवेट दौरा है। इसकी सूचना सोमवार देर शाम को आई है। उनके दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम यादव दोपहर करीब 3 बजे मढ़ई आ सकते हैं। इसके बाद वे पचमढ़ी जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। पचमढ़ी में मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन में तैयारियां चल रही हैं। देर शाम को हेलीपेड भी तैयार किया गया है। बता दें 6 दिसंबर 2024 को ही सीएम डॉक्टर मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार पचमढ़ी आए थे। उन्होंने पहली वूमेन होटल अमलतास का उद्घाटन भी किया था।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:37 pm

सुठालिया महाविद्यालय में जनभागीदारी बैठक:12 प्रस्तावों पर चर्चा हुई; मंत्री पंवार बोले- यह मेरा ड्रीम कॉलेज, विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा

राजगढ़ के सुठालिया के शासकीय महाविद्यालय में मंत्री नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में सोमवार को जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें वर्चुअल कक्ष की स्थापना और उसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल वर्चुअल कक्षा करने, परिसर में बैठने की कुर्सियों की व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान मंत्री पंवार ने महाविद्यालय में चल रही अलग-अलग गतिविधियों का निरीक्षण किया और शिक्षकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि सुठालिया महाविद्यालय ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र की एक प्रमुख उपलब्धि है। इस कॉलेज की स्थापना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। खासकर छात्राओं के लिए यह एक बड़ी सुविधा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके विकास में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य वी.एस. बैंस, जनभागीदारी अध्यक्ष माधवी परमार, अशोक अग्रवाल, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, गिरराज लोधी, कामेश नामदेव, पदम् लोधी, श्याम सिंह, अशोक गुप्ता (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुठालिया), महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। देखें तस्वीरें-

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:37 pm

राजनांदगांव में बच्चों के मैजिक डांस ने किया हैरान:बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव; स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों से मोहा सभी का मन

राजनांदगांव बचपन प्ले स्कूल ने अपना नौवां वार्षिकोत्सव गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन और केजी-टू के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल की साल भर की गतिविधियों से परिजनों को अवगत कराया गया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने मां के गानों पर नृत्य कर सभी उपस्थित परिजनों को भावुक कर दिया। कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के बच्चों ने मैजिक डांस करके सभी को अचंभित कर दिया। विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभाओं का संगम रहा, जिसमें बच्चों का डांस, नाटक, जादू और उमंग गीत शामिल था।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:35 pm

रौन कस्बे में RTO का वाहन चैकिंग अभियान:6 बसें जब्त; भनक लगते ही सड़क किनारे वाहनों की कतार लगी

भिंड में परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हर साल जिले में 600 से अधिक सड़क हादसे हुए। बावजूद इसके परिवहन विभाग का अमला केवल रस्मअदायगी के तौर पर वाहन चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरता है और जल्द ही गायब हो जाता है। सोमवार को भी ऐसा ही देखने को मिला, जब जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार ने रौन कस्बे में कुछ स्कूल बसों की चेकिंग की और तत्काल मुरैना के लिए रवाना हो गईं। दरअसल, जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार को पिछले महीने मुरैना के साथ भिंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इस वजह से चेकिंग अभियान नियमित नहीं हो पा रहा है। दो महीने में यह दूसरी बार था जब अधिकारी सड़कों पर नजर आईं। इससे पहले उन्होंने मालनपुर में फैक्ट्री बसों की चेकिंग की थी। सोमवार को उन्होंने रौन बाइपास पर 4-5 बसों की जांच की, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। जांच के दौरान सड़कों पर कई बस बिना परमिट दौड़ती पाई गईं। इनमें इमरजेंसी गेट लॉक, रेमेडियल टायरों का अभाव और ओवरलोडिंग जैसी खामियां थीं। ड्राइवर और क्लीनर ड्रेस में नहीं थे। भनक लगते ही कई वाहन मालिकों ने अपनी बसें सड़क किनारे खड़ी कर दीं। 53 वाहनों की जांच, 6 बस जब्त परिवहन अधिकारी परिहार के मुताबिक पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त तौर पर लहार और रौन क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। 53 वाहनों की जांच हुई, जिनमें एस.जी.एस. स्कूल की 6 बसें बिना परमिट और फिटनेस के पाई गईं। इन बसों को जब्त कर थाना रौन में खड़ा कराया। साथ ही 17 अन्य वाहनों पर चालान काटकर ₹43,000 का जुर्माना वसूला गया। अभियान में शामिल थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार और अन्य स्टाफ ने वाहन मालिकों को मोटर यान अधिनियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए। भास्कर ने जिले की प्रभारी परिवहन अधिकारी परिहार से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:34 pm

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई:42 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला, मोटर व्हीकल एक्ट की तहत कार्रवाई

सीहोर में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। न्यायालय ने सोमवार को इन चालकों पर कुल 42,600 रुपए का जुर्माना लगाया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग एवं यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस शहर भर में वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है, जिसके दौरान पिछले सप्ताह रात में चेकिंग में कुछ वाहन चालकों को नशे में पाया गया। इन वाहनों में स्कूटी (MP37-ZF-2109), मोटरसाइकिल (MP37-MK-5784), पल्सर मोटरसाइकिल (MP37-ZD-0816) और बुलेट मोटरसाइकिल (MP37-MW-0144) शामिल थे। इन सभी चालकों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया और उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। चालकों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन पर जुर्माना लगाया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:29 pm

गाजियाबाद में रील बनाते समय गाड़ियों पर हुडदंग:हाईवे पर एक साथ चल रही 2 गाड़ियों से बाहर निकलकर रील बनाई, पुलिस करने में जुटी

ग़ाज़ियाबाद में NH 24 पर युवकों ने खुलेआम गाड़ियों से बाहर निकलकर हुड़दंग किया। इसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है। जहां स्टंट करते हुए कई युवक एक साथ गाड़ियों से बाहर निकलकर वीडियो शूट कराते दिखे। दो गाड़ी ऐसे दौड़ रही हैं जैसे हाईवे पर रेस हो रही है, जो वीडियो सामने आई उससे पुलिस मान रही है कि किसी तीसरे वाहन में सवार होकर यह वीडियो बनाई गई है। गाड़ियों की छतों और खिड़कियों पर लटककर स्टंट यह वीडियो हाईवे की है। जिसमें गाड़ी भी गाजियाबाद नंबर की बताई जा रही है। इन गाड़ियों पर स्टंट और हुड़दंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गाड़ी की छतों और खिड़कियों पर लटककर स्टंट और हुडदंग किया जा रहा है। यह वीडियो इंद्रापुरम थाना क्षेत्र में NH24 का बताया जा रहा है। नए साल को लेकर कड़ी है सुरक्षा नए साल पर हुड़दंग रोकने को लेकर 26 दिसंबर से पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है। जहां पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी गाजियाबाद में हाईवे व एक्सप्रेस वे पर रील बनाने की वीडियो सामने आ चुकी है। वीडियो में वाहन नंबर के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:24 pm

वाराणसी में व्यापारी के दो करोड़ गबन के आरोपी गिरफ्तार:फर्जी बिल लगाकर बेच दिया फर्म का सामान, दुकानों से वसूलकर खाते में नही जमा किया पैसा

वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में फर्जी बिल के सहारे व्यापारी का दो करोड़ का माल पार करने के आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारकर पूछताछ की और बाद में संबंधित केस में कोर्ट में पेश किया, जहां से जज ने जेल भेज दिया। पुलिस ने विवेचना के बाद केस के आरोपियों को डाटा जुटाया तो कड़ियां जुड़ती चली गई। सबसे पहले दबिश देकर चोलापुर और मिर्जापुर से आरोपी दबोचे। पूछताछ में दोनों ने गबन की पूरी कहानी बता दी। इसके बाद पुलिस ने उनके साथियों के नाम नंबर लिखवाए। रविवार को दो करोड़ रुपये के गबन के दो आरोपियों को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोलापुर थाने के तेवर गांव के युवराज सिंह और मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाने के सरिया निवासी रंजीत सिंह उर्फ रणजीत को दबिश के बाद दबोच लिया। इनके खिलाफ पिछले दिनों बौलिया लहरतारा निवासी कारोबारी नितिन मित्तल ने गत दो सितंबर को मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। व्यापारी नितिन के अनुसार उनकी फर्म में मैदा, आटा, सूजी जैसी खाद्य सामग्रियों का उत्पादन करती है। उनकी फर्म में प्रयागराज के चक गरीबदास मामा भांजा का तालाब, नैनी निवासी अरविंद कुमार क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। रंजीत सिंह सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। व्यापारी का भरोसा पाकर दोनों ने मार्केट में व्यापारियों को सामान दिया, लेकिन फर्म में पैसा जमा नहीं किया। इस तरह से दोनों ने लगभग दो करोड़ रुपये का गबन किया। में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि मुकदमे की विवेचना की जा रही है। विवचेना में सामने आया कि रंजीत का सहयोग युवराज भी किया था। इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद सहित अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। शिक्षिका से 65 हजार की साइबर ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस कोतवाली क्षेत्र के घासी टोला (चौखंभा) में रहने वाली प्राइवेट टिचर हिमांशी रस्तोगी के साथ साइबर ठगी हो गई, वारदात के बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 25 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर वीना खत्री नामक महिला ने कॉल किया और वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए कहा। महिला से जुड़ने के बाद हिमांशी को अलग- अलग लोगों ने कॉल व मैसेज कर कई बार में 65 हजार रुपये विभिन्न बैंक एकाउंट में मंगाया। जिसके बाद एक युवक ने कॉल किया और डेढ़ लाख रुपये एकाउंट में भेजने के लिए दबाव बनाने लगा। शिक्षिका ने जब पैसा देने से इनकार कर अपने द्वारा भेजे गए 65 हजार रुपये वापिस मांगा तो आनलाइन ठगी करने वालों ने कहा कि तुम्हारा पैसा डूब गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:22 pm

लखनऊ में “नशामुक्त फुल महिला मैराथन’’ का आयोजन:जागर्स पार्क से शुरू होगी दौड़, छन्दोईया चौराहा से आईआईएम चौराहे तक रहेगा डायवर्सन

लखनऊ में मंगलवार को नशे के खिलाफ “नशामुक्त फुल महिला मैराथन’’ का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से जागर्स पार्क से शुरू होकर भिठौली तिराहा से यू-टर्न कर वापस जागर्स पार्क पर खत्म होगा। जिसके सुबह 8 बजे से कई रास्तों पर डायवर्सन रहेगा। 1. छन्दोईया चौराहा से भिठौली तिराहा की तरफ बड़ी गाड़ी नहीं जा सकेगी। यह ट्रैफिक हरदोई रोड होते हुए काकोरी से किसान पथ पर चढ़कर दुबग्गा तिराहा होते हुए जाएंगे। 2. आईआईएम (भिठौली) तिराहे से आईआईएम चौराहा की तरफ बड़ी गाड़ी नहीं जा सकेगी। यह ट्रैफिक मड़ियांव/इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा अथवा अस्ति क्रासिंग होते हुए जा सकेंगे। इमरजेंसी की स्थिति वैकल्पिक मार्ग की कमी में प्रतिबन्धित रास्तों पर भी एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:22 pm

गोरखपुर...11वीं की छात्रा की ट्रेन से कटकर हुई मौत:पिता का आरोप-शोहदों ने धक्का दिया, पुलिस बोली-पिता को देख डर की वजह से ट्रेन से कट गई बेटी

गोरखपुर में एक 16 साल की लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना चौरीचौरा इलाके के सरदारनगर में करमहा ओवरब्रिज के नीचे हुई। मृतका सरदारनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी और स्कूल से घर लौट रही थी। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दो युवकों ने ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जबकि पुलिस का कहना है कि छात्रा अपने पिता को देखकर घबराई और तेज़ी से भागने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध बाइक बरामद की है। युवकों ने धक्का देकर ट्रेन के सामने फेंकादरअसल, पिता का कहना है कि वह कुछ ही दूरी पर थे और उन्होंने दो युवकों को अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करते देखा। जब उनकी बेटी ने विरोध किया, तो उन्होंने उसे मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के सामने धक्का दे दिया। पिता ने बताया कि यह सब उनकी आंखों के सामने हुआ, और अगर वह थोड़ी देर पहले पहुंचते तो वह अपनी बेटी की जान बचा सकते थे। इस बीच, छात्रा के साथ चल रही दो अन्य लड़कियां डर के मारे घटनास्थल से भाग गईं। पुलिस अब उन लड़कियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके। पिता बोले- थोड़ी देर पहले पहुंचते तो बच सकती थी जानपिता बैंक से पैसे निकालने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के काफी करीब थे और अगर वह कुछ देर पहले वहां पहुंचते तो वह अपनी बेटी की जान बचा सकते थे। ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौतपुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि छात्रा अपने पिता को देखकर घबराई और तेज़ी से आगे बढ़ी, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन चालक ने भी अगले स्टेशन पर बताया कि लड़की अचानक दौड़ते हुए ट्रेन के सामने आ गई थी। पुलिस अब यह जांच रही है कि वह युवक वहां क्या कर रहे थे और उनका इरादा क्या था। पुलिस छात्रा के साथ जा रही दो लड़कियों से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि यह पता चल सके कि छात्रा को धक्का दिया गया था या वह खुद ट्रेन की चपेट में आई। छात्रा ने पहले भी की थी शिकायतयह पहली बार नहीं था जब छात्रा ने किसी युवक के खिलाफ शिकायत की थी। 2022 में, उसने अपने गांव के तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि ये युवक उसे और उसकी बहन को मोबाइल पर बात करने के लिए मजबूर करते थे और न करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:21 pm

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 46 लोगों पर कार्रवाई:ट्रैफिक पुलिस ने एक हफ्ते में वसूला 5 लाख रुपए जुर्माना, 10 जनवरी तक जारी रहेगी चेकिंग

रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा है। एसपी पंकज कुमार पांडेय के निर्देश पर 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 46 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस ने 23 से 30 दिसंबर के बीच इन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही 30 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को भेजे गए हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति अभियान के तहत यातायात पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:19 pm

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 105 करोड़ रुपए का डेवलपमेंट वर्क:इंदौर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी में महू-लक्ष्मीबाई नगर को कर रहे डेवलप

इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम अगले महीने से शुरू होने वाला है। यहां एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने लक्ष्मीबाई नगर एवं महू रेलवे स्टेशन को विकल्प के तौर पर तैयार करवाया है। सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यहां चल रहे कामों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। पूर्व में भी लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन के कार्य को गति देने के लिए सांसद लालवानी ने अधिकारियों के साथ मिलकर दौरा किया था। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए 105 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अगले महीने से शुरू हो रहा है। उसके पहले लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए 105 करोड रुपए से अधिक के कार्य चल रहे हैं। लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला स्टेशन बिल्डिंग, दो नए प्लेटफार्म, दो फुट ओवर ब्रिज, 8 लिफ्ट, अतिरिक्त लूप लाइन, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, सुविधा गृह, पार्किंग, पीने के पानी की सुविधा, पार्सल ऑफिस, फूड प्लाजा, क्लॉक रूम, बेबी केयर रूम, एटीएम मशीन समेत कई सुविधाएं होंगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:17 pm

खेत में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने वालों को जेल:सोहागपुर कोर्ट ने 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

नर्मदापुरम जिले के करनपुर में खेत में मूंग की बोवनी करते समय एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर से हत्या कर दी गई थी। मामले में आज (सोमवार) कोर्ट ने 12 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जुर्माना भी लगाया। जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया, 7 जून 2021 को सुबह 10ः40 बजे अनुराग ठाकुर, अभिलाष ठाकुर, अंकित ठाकुर एवं आदित्य ठाकुर करनपुर में अपने खेत में ​​​​​​मूंग की दवाई सींच रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के खेत से देवेंद्र, मोहन, बिहारी, प्रदीप, गगन अनिकेत, गुलाब, शुभम, करन, श्यामलाल, अंकित, अर्जुन, मयंक, अनमोल वहां आए। उन्होंने कहा कि तुम्हें खेती नहीं करने देंगे, सभी एक साथ लाठी, डंडा लिए और गालियां देने लगे। अभिषेक ठाकुर को प्रदीप पुर्विया व देवेंद्र पुर्विया ने डंडे पीट कर घायल कर दिया। अभिषेक का भाई अभिलाष बचाने आया तो मोहन पुर्विया ने उसे भी डंडे से पीट दिया। सभी ने एक-एक कर बाकी के लोगों को भी पीटा। इसके बाद सभी आरोपियों ने एक साथ अनुराग मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। अंकित आदित्य, अभिलाष और मुकेश घायल हुए। थाना सोहागपुर में FIR दर्ज की गई। अपर सत्र न्यायाधीश, सोहागपुर सुरेश कुमार चौबे की कोर्ट में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, सोहागपुर बाबूलाल काकोड़िया एवं अपर लोक अभियोजक, सोहागपुर शंकरलाल मालवीय प्रकरण में संयुक्त रूप से सशक्त पैरवी की। प्रत्येक पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगायाहत्या में शामिल 12 आरोपी देवेंद्र पिता मोहन सिंह, बिहारी पिता आलम सिंह, शुभम पता प्रीतम सिंह, गगन पिता श्यामलाल, मोहनलाल पिता आलम सिंह, प्रदीप पिता मोहन सिंह, अनिकेत पिता श्रीकिशन, गुलाब सिंह हपता बाबूलाल, करन पता हरिराम, श्यामलाल पिता आलम सिंह, अंकित पिता तखतसिंह और अर्जुन पिता हरिराम को जेल भेज दिया गया। प्रत्येक आरोपी को 10100-10100 रुपए जुर्माना भी लगाया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:14 pm

कानपुर में बीच सड़क जज की गाड़ी तोड़ी:विरोध पर मारने की कोशिश, थाने पहुंचे जज दंपती

कानपुर में नए साल से पहले जश्न में डूबे चार युवकों ने जज दंपती की गाड़ी पर हमला कर दिया। कार का पिछला शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि जब दंपती नीचे उतरे तो गाली-गलौज शुरू कर दी। स्वरूप नगर थाने की पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया।पुलिस के सामने भी जज दंपती से करते रहे गाली-गलौजगोरखपुर में तैनात जज दंपती अपने बच्चों के साथ सोमवार देर शाम द चाट चौराहा स्वरूप नगर में कार से जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर चार रईसजादों से विवाद हो गया। जज दंपती ने दबंगों का विरोध किया तो गाड़ी से उतरकर चारों ने कार का शीशा तोड़ दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया। इस दौरान द चाट चौराहा पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्वरूप नगर थाने पर सूचना दी। जज दंपती की गाड़ी पर हमले की सूचना मिलते ही स्वरूप नगर थाने का पुलिस फोर्स पहुंचा और चारों युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस के आने के बाद भी रईसजादे थमने का नाम नहीं ले रहे थे और जज को गालियां देते हुए मारपीट करने का प्रयास किया। इसके बाद जज दंपती भी टूटी हुई कार लेकर स्वरूप नगर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अफसरों को दी। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्य बलि पांडेय ने बताया कि जज दंपती थाने पर आए हैं। जज दंपती से गाली-गलौज और कार का शीशा तोड़ने के चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। चारों स्वरूप नगर के रहने वाले हैं। बड़े कारोबारियों की बिगड़े लड़के हैं। जज दंपती अगर तहरीर देंगे तो एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:12 pm

कर्मचारियों ने परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन:महंगाई भत्ता की मांग पूरी करने और शोषण पर रोक लगाने की मांग

सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ उ.प्र. ने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा परिवहन निगम में निजीकरण, ठेकदारी प्रथा, पी०पी० मॉडल के साथ निगम के अस्तित्व पर ही खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही निगम कार्मिकों को देय तिथि से वेतनमान व महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बहुत ही शोषित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से अलग हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम के संविदा कार्मिकों को 2010 में नियमित किया गया, के अतिरिक्त उनके संविदा कार्मिकों को 2.80 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान हो रहा है। मृतक आश्रितों को पिछले लगभग 7 वर्षों से नियमित नियुक्ति नहीं दी गई है। 2001 तक के संविदा चालकों परिचालकों को शासन के आदेश के बाद भी नियमित नहीं किया गया है।इसके साथ डग्गामार संचालन पर कोई रोक नहीं होने के कारण निगम की आय बहुत प्रभावित हो रही है, जिसके कारण संविदा के चालकों परिचालकों के वेतन प्रोत्साहन की कटौती हो रही है साथ ही प्रति ट्रिप अलग से कटौती हो रही है । इसमें घोर शोषण उत्पीड़न है। आउटसोर्सिंग के कार्यशालाओं के कार्मियों को किसी प्रकार की सुविधा ना होने के साथ सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। महोदय परिवहन निगम में संविदा कार्मिकों की आर्बिटेशन की व्यवस्था नियम विरूद्ध है।साथ ही संविदा समाप्ति करने से पूर्व जांच भी नहीं की जाती है। अवैधानिक होने के साथ शोशल जस्टिस के विरूद्ध है। निगम बोर्ड निगम प्रबन्धन व उत्तर प्रदेश शासन ने कभी भी तमाम मांग पत्रों जिसमें हमसे अतिरिक्त यात्री कर जो कम से कम एक वर्ष का 300 करोड क्यों लिया जाता है। राष्ट्रीयकृत मांगों को क्यों नहीं बढ़ाया जाता है। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध डग्गामार बसों का संचालन क्यों होता है।जिसमें अन्य तमाम समस्याओं को दर्शाया गया पर अभी तक कोई वार्ता कर निस्तारण नहीं किया है । विरूद्ध आज का यह कार्यक्रम की सभी 19 डिपो जिनको ठेकेदारों को दिए जाने के आदेश परिवहन निगम के खर्चे से कई अधिक पैसे प्रति किलोमीटर पर दिया गया है, के विरूद्ध इन सभी डिपो के कार्मिक काला फीता बांध कर कार्य करेंगें, ताकि हमारी समस्याओं के प्रति ध्यान दिया जाए ,जिससे हमारी समस्याओं का निस्तारण हो सके।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:11 pm

पुलिस मुठभेड़ में 2 चरस तस्करों को गोली लगी:मुरादाबाद पुलिस ने गोली मारकर 4.8 किलो चरस के साथ दबोचा; मोटा मुनाफा देख बने तस्कर

मुरादाबाद पुलिस ने दो चरस तस्करों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 5 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों ने गोली चलाना शुरू कर दी। CO सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि 30 दिसम्बर की रात मझोला पुलिस को हर्बल पार्क तिराहे पर खदाना की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। कार सवार पुलिस वालों को देखकर अपनी कार को पीछे की तरफ मोड़ने का प्रयास करने लगे, जिस कारण कार खम्भे से टकरा गई। CO ने बताया कि पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख, कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तथा फायरिंग करते हुए कार से निकलकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों बदमाश के बाएं तथा दाहिने पैर में गोली लगी है। CO के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम नीरज उर्फ पव्वा पुत्र आदेश कुमार निवासी सोनकपुर, काशीरामनगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद और सद्दाम पुत्र नसीम अहमद निवासी बिजली घर के पास, ढक्का थाना मझोला जनपद मुरादाबाद बताए हैं। जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर , 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। इनके कब्जे से एक होण्डा अमेज कार और 4.844 किग्रा चरस भी बरामद हुई है। सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, मैं जेल में नीरज उर्फ पव्वा से मिला था। जेल में हमने सुना था कि चरस की तस्करी में काफी मुनाफा है। नीरज उर्फ पव्वा के जेल से आने के बाद उसके साथ मैं चरस की तस्करी करने लगा था। आज भी मैं और नीरज उर्फ पव्वा चरस की तस्करी करने के लिये जा रहे थे कि सामने से हम लोगों ने पुलिस गाड़ी आती हुई देख ली। इस पर नीरज ने गाडी को पीछे की तरफ मोड़ दिया, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से हमने अपने तमंचे से फायर किये तथा भागने का प्रयास किया। हम चरस को मांग के अनुसार जनपद मुरादाबाद तथा आस-पास के जनपदों में बेच देते है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:03 pm

ललितपुर में समता एक्सप्रेस का इंजन फेल:यात्रियों को ठंड में करना पड़ा इंतजार, तीन घंटे देरी से पहुंची ट्रेन

हजरत निजामुद्दीन से विशाखापतनम जा रही समता एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया । सोमवार की दोपहर ललितपुर जिले के जखौरा रेलवे स्टेशन के नजदीक इंजन फेल होने से ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे खड़ी रही। रेल प्रशासन ने दूसरी गाड़ी का इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया। दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को किया रवाना हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से विशाखापतनम की ओर जा रही 12808 समता एक्सप्रेस ट्रेन सोमवर को अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से चल रही थी , दोपहर दो बजकर 19 मिनट पर ट्रेन ललितपुर के लिए रवाना हुई थी, जब ट्रेन झांसी ललितपुर रेल मार्ग के मध्य जखौरा रेलवे स्टेशन के नजदीक सवा तीन बजे के दरम्यान पहुंची ही थी कि ट्रेन का इंजन फेल गया। जिसके चलते खड़ी हो गई । तीन घंटे की देरी से पहुंची ललितपुर इंजन फेल होने की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन ने दूसरा इंजन भेजा गया और उसे जोड़कर ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे बाद 5 बजे के दरम्यान रवाना किया। जिसके चलते 5 बजकर 17 मिनिट पर ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के लगभग तीन घंटे देरी से चलने के कारण यात्रियों को खास परेशान होना पड़ा । डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि समता एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जखौरा रेलवे स्टेशन के नजदीक फेल हो गया था, दूसरा इंजन भेज कर गाड़ी को रवाना किया । इंजन फेल होने के चलते ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:01 pm

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए अलर्ट:पारा और अधिक गिरेगा, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइड लाइन

मुजफ्फरनगर में तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को शीतलहर से सतर्क रहने की सलाह दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में पारा और गिर सकता है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कई सुझाव और निर्देश जारी किए हैं। ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। ठंड से बचाव के उपाय एडीएम ने कहा कि लोग पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और ढीले, हल्के लेकिन गर्म ऊनी कपड़ों की परतों का इस्तेमाल करें। टाइट कपड़ों से बचने की सलाह दी गई है। क्योंकि वे ब्लड सर्कुलेशन को बाधित करते हैं। दस्ताने, मफलर और टोपी पहनकर शरीर को ठंडी हवाओं से बचाएं। शरीर की गर्मी बनाए रखने के लिए पौष्टिक और विटामिन-सी से भरपूर भोजन करें। उन्होंने कहा कि गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पिएं और त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए तेल या बॉडी क्रीम से मालिश करें। शीतलहर के लक्षण, जैसे हाथ-पैर की उंगलियों में सुन्नता या पीलापन, कंपकंपी, और थकान दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हाइपोथर्मिया या फ्रॉस्ट बाइट जैसी आपातकालीन स्थितियों से सतर्क रहने की जरूरत है। पशुओं और पालतू जानवरों का ख्याल रखें शीतलहर के दौरान पशुओं को अतिरिक्त भोजन और सुरक्षा देने की सलाह दी गई है। रात में उनके आवास को चारों ओर से ढकने की सिफारिश की गई है। ताकि ठंडी हवाओं से बचाव हो सके। क्या न करें प्रशासन ने लंबी अवधि तक ठंड में रहने और शराब के सेवन से बचने की अपील की है। शराब शरीर के तापमान को कम करती है। रक्त वाहिकाओं को संकुचित करती है। ठंड से प्रभावित अंगों की मालिश न करने की सलाह दी गई है। क्योंकि इससे और नुकसान हो सकता है। NDMA के ऐप डाउनलोड करने की सलाह एडीएम ने 'FAST' और 'SACHET' जैसे ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है, जो शीतलहर के दौरान आपातकालीन स्थिति में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 10:00 pm

गैंग बनाकर धौंस जमाने वाला रील क्रिएटर सुल्तान गिरफ्तार:रिवाल्वर, कारतूस- स्कॉर्पियो के साथ दबोचा गया; अवैध हथियार- हुड़दंग के थे आरोप

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने JRF गार्डन से रील क्रिएटर विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान और उसके साथी अमित को गिरफ्तार किया। सुल्तान के पास से एक अवैध रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और स्कॉर्पियो बरामद हुई। पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचनाथाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली थी कि सुल्तान अपने साथियों के साथ JRF गार्डन में हुड़दंग मचा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सुल्तान ने भागने की कोशिश की और रिवाल्वर फेंक दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। घटना के दौरान गार्डन में अफरा-तफरी मच गई, और बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल आए। पूर्व छात्र नेता के बेटे का है संरक्षणपूछताछ के बाद पुलिस ने सुल्तान को जेल भेज दिया, जबकि उसके साथी अमित का शांति भंग में चालान कर कोर्ट से जमानत दिलाई गई। दरअसल, सुल्तान एक पूर्व छात्र नेता के बेटे के संरक्षण में काम करता है। वह स्कॉर्पियो भी उसी छात्र नेता की बताई जा रही है। सुल्तान पर क्षेत्र में गैंग बनाकर धौंस जमाने और लोगों को धमकाने का आरोप है। 3 अक्तूबर को सुल्तान पर हुआ था हमलातीन अक्तूबर को रामगढ़ताल इलाके की वैशाली कॉलोनी में सुल्तान पर फायरिंग हुई थी। कार में बैठते समय उस पर गोलियां चलाई गई थीं। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सुल्तान के खिलाफ पहले से कई शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। जल्द ही अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:59 pm

नगर निगम ने तैयार किया है बायो सीएनजी प्लांट:सीएम योगी आदित्यनाथ 31 दिसंबर को करेंगे निरीक्षण, एक माह में पांचवीं बार प्रयागराज आएंगे मुख्यमंत्री

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आ रहे हैं। एक माह में सीएम का यह पांचवां दौरा है। इस दौरान सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी लगभग 4 घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे। 11.55 पर पहुंचेगे सीएमसीएम योगी करीब 11.55 पर डीपीएस प्रयागराज हैलिपैड पर पहुंचेंगे और यहां से वह सीधा नैनी बायो सीएनजी प्लांट जाएंगे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निरीक्षण करेंगे। यहां से सीएम संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने आईसीसीसी सभागार में 1.20 मिनट से 2.20 बजे तक महाकुम्भ के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। यहां से वह विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से वापल लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट सीएम योगी नैनी में जिस बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण करेंगे वह प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा। प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्टोरेंट्स और मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है। अब इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपए सालाना कमाई करने जा रहा है। यानी जिस सब्जी, फल-फूल या जूठन को कभी यूं ही फेंक दिया करते थे, उसी से रोजाना अब 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनेगी। इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रति दिन उत्पादन की है। हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो CNG के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद बनेगी। प्रथम चरण में 200 टन क्षमता के नगरीय कचरे से बायो सीएनजी बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। शेष 143 टन धान के पुआल और गोबर से गैस बनाने का काम प्रगति पर है। पीपीपी मॉडल से इस बायो सीएनजी प्लांट का संचालन होगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हुआ है। इसके बाद कंपनी प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप देगी। फिलहाल इस प्लांट के संचालन के लिए करीब 1250 यूनिट बिजली की हर दिन खपत हो सकती है। पर्यावरण को भी प्लांट से फायदाप्लांट के माध्यम से जैविक कचरे को ऊर्जा में बदलकर हर साल करीब 56700 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। लैंडफिल से कचरे का यह डायवर्जन ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में और सहायता करता है। इस प्लांट को करीब 125 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस प्लांट से बायो-सीएनजी की आपूर्ति प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और खुदरा ग्राहकों को भी की जाएगी। परियोजना में लगभग 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने पर, प्लांट से लगभग 25 कर्मियों को सीधे रोजगार मिलेगा, जबकि 100 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से काम मिल सकेगा। इसके अलावा स्थानीय आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। प्रयागराज नगर निगम आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से निगम को आय होगी। साथ ही प्रतिदिन 200 टन गीले कचरे का निपटान हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:59 pm

मुजफ्फरनगर में नववर्ष से पहले अवैध शराब पर शिकंजा:आबकारी विभाग ने गंगा बैराज पर चलाया चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर में नववर्ष के मद्देनजर आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। सोमवार देर शाम मीरापुर-बिजनौर मार्ग पर स्थित गंगा बैराज पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सिटी आबकारी निरीक्षक और जानसठ आबकारी निरीक्षक ने स्टाफ के साथ गंगा बैराज पर आने-जाने वाले वाहनों और टैंकर की गहन जांच की। इस दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए होटल और ढाबों पर भी विशेष निगरानी रखी गई। होटल और ढाबा संचालकों को निर्देश चेकिंग अभियान के तहत आबकारी विभाग ने मीरापुर-बिजनौर मार्ग पर स्थित होटल और ढाबों के संचालकों को निर्देशित किया। बिना अकेजनल बार लाइसेंस के किसी भी प्रकार की मदिरापान की अनुमति न दें। विभाग ने स्पष्ट किया कि नववर्ष की रात मदिरापान के आयोजन के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नववर्ष के दौरान अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को अंजाम न दिया जा सके। आबकारी विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर अवैध शराब का निर्माण, बिक्री या परिवहन होते दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना दें। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:57 pm

मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत:रास्ते को लेकर था विवाद, पुलिस ने पति-पत्नी समेत चार लोगों पर केस किया दर्ज

अयोध्या के फिरोजपुर गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर ईरादतन हत्या की धाराओं में पति-पत्नी समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर शुक्लहिया गांव मृतक राम सूरत शुक्ला की पत्नी दर्शना शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 29 दिसंबर को उनके पति राम सूरत शुक्ला घर पर आराम कर रहे थे, तभी घर के बाहर से शोर की आवाज आई। जब हम दोनों बाहर आए, तो ग्राम के कुछ लोग, जिनमें सदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला, राजपति शुक्ला और अन्य शामिल थे, उन्हें गाली दे रहे थे और मारने की धमकी दे रहे थे। बात बहस करते हुए, विपक्षी लोगों ने मेरे पति राम सूरत शुक्ला को पकड़कर बाहर सड़क पर गिरा दिया और लात-घूसों से मारा। सदाशिव शुक्ला और नकुल शुक्ला ने ईट और पटरे से उन्हें बुरी तरह से मारा और घसीटते हुए जमीन पर पटक दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की दर्शना शुक्ला की तहरीर पर सदाशिव शुक्ला पुत्र नकुल शुक्ला, नकुल शुक्ला पुत्र शीतल प्रसाद शुक्ला एवं राजपति शुक्ला पत्नी नकुल शुक्ला पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:57 pm

मेडिकल की ओपीडी में बिगड़ी व्यवस्था:पर्चा काउंटर पर पहुंची भारी भीड़, नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल की वजह से मरीजों को हुई भारी परेशानी

मेरठ मेडिकल अस्पताल एलएलआरएम की ओपीडी में पर्चे बनवाने के लिए मरीजों का जमावड़ा लग गया। अव्यवस्था का माहौल बनने पर लोगों ने हंगामा भी किया। जिन्हें चिकित्सकों ने समझाकर शांत किया। इन दिनों तीन माह से सैलरी नहीं मिलने पर जीत एचआर व जीत सिक्योरिटी कंपनी का नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय हड़ताल पर थे। जिस वजह से व्यवस्था खराब हो गई। हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का दावा है कि अतिरिक्त स्टाफ बुलाकर व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। अचानक पर्चा काउंटर पर भारी भीड़ लग गई लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 850 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें तीन माह से सैलरी नहीं मिली है। उन्होंने इस संबंध में प्रिंसिपल और कंपनी के कर्मचारियों से वार्तालाप की, लेकिन प्रिंसिपल ने बजट का अभाव होने का कारण बताया, जिस वजह से कर्मचारी आक्रोषित हो गए। उन्होंने हड़ताल का ऐलान कर दिया। बीते चार दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर थे। उन्होंने पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन किया था, और प्रशासनिक अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कंपनी के पदाधिकारी से बात करने के लिए कहा था। सोमवार में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई। जिस वजह से मरीजों को पर्चे बनवाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था का माहौल बन गया। पर्चे बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग काउंटर पर पहुंच गए। लेकिन पर्चे नहीं बनने की वजह लोगों ने हंगामा भी कर दिया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:57 pm

प्रेमी को परिजनों ने प्रेमिका से मिलने से किया मना:युवक ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, झुलसा

गोंडा में उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेमी द्वारा परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंचा। प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए कहा। लेकिन परिजनों ने प्रेमी को मिलने नहीं दिया। जिससे प्रेमी नाराज होकर घर के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे परेशान होकर लड़की के परिजनों द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया। प्रेमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। कई साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग दरअसल उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले एक युवक का उसके ही रिश्तेदार की लड़की से बीते कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल से बातचीत किया करते थे। एक दूसरे से मिला भी करते थे। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा। जहां परिजनों ने मुलाकात करने से मनाकर दिया। लड़की की मोबाइल लेकर लड़की को घर में ही कैद किया गया था। जिससे प्रेमी की बात नहीं हो पा रही थी। फोन पर बातचीत न होने से युवक मुलाकात के लिए प्रेमिका के घर गया था। लड़की के संबंधों की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसके बातचीत पर भी रोक लगा दिया था। ​​​​​​ गोंडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज एक अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया था। ताकि दोनों के बीच जो संबंध है। वह खत्म हो जाए और दोनों इस बात को आगे ना बढ़ाए। इसी बात से नाराज होकर के प्रेमी-प्रेमिका के घर पहुंचा था। जहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल की बोतल से पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा लिया। जिससे वह जल गया है। बताया जाता है कि प्रेमी युवक जिस लड़की से प्यार करता था। वह लड़की लड़के के बुआ के देवर की बेटी है। ऐसे में दोनों एक दूसरे के करीबी रिश्तेदार होने के साथ-साथ रिश्ते में भाई-बहन हैं। फिलहाल गोंडा मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी अपने प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था। जहां उसकी प्रेमिका से मुलाकात नहीं हुई, तो डिब्बे में रखा पेट्रोल को अपने ऊपर डाल लिया। लाइटर से जला लिया था। जिससे वह झुलस गया है। परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:52 pm

सौरभ शर्मा की मां बोलीं-प्रीतम लोधी को कोर्ट तक घसीटूंगी:मेरे चरित्र पर उंगली उठाई; अपना डीएनए टेस्ट कराएं, किसकी औलाद हैं

मैं बेहद दुखी हूं। विधायक ने मेरे चरित्र पर उंगली उठाई है। मेरे बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही। वे खुद अपना डीएनए टेस्ट कराएं, किसकी औलाद हैं। ये कहना है भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा का। वे शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बयान पर जवाब दे रही थीं। उमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'विधायक प्रीतम लोधी को कोर्ट तक घसीटूंगी। मानहानि का केस करूंगी, छोड़ूंगी नहीं।' उन्होंने कहा, 'प्रीतम लोधी जनता के प्रतिनिधि हैं, इतनी गंदी बात कह रहे हैं, कितनी मां-बहनों ने इन्हें वोट दिया, इन्हें गंदी बात करने में शर्म नहीं आती।' विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था- हाल ही में जब्त हुआ 'कुबेर का खजाना' पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र हैं। इसकी डीएनए जांच करा ली जाए। कहां हैं लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करने वाले लोगउमा ने कहा, 'सौरभ का मुद्दा अलग है। मेरे कैरेक्टर से इसका क्या लेना देना? प्रीतम लोधी की राजनीति घटिया स्तर तक जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी वाले लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करते हैं, कहां हैं वे सारे लोग? मैं क्या किसी की बहन-बेटी नहीं हूं? मेरे साथ जिस आदमी पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें जानती तक नहीं। एक मुद्दा था, इसे आप घर तक घसीट रहे हो, इतनी गंदी राजनीति।' बेटे के पास हर जवाब, बताएगा- पैसा किसका हैसौरभ शर्मा, उसके सहयोगियों के पास मिली करोड़ों की संपत्ति पर उमा का कहना है, 'साबित तो होने दो कि किसका पैसा है, बेटे को आने तो दो, केस कोर्ट में जाने दो। दूसरों से क्यों जवाब मांगते फिर रहे, तसल्ली नहीं है। सारी एजेंसियां जांच कर रही हैं। मुझे सभी पर भरोसा है। मेरे बेटे के पास सभी चीजों के जवाब हैं। वो कोई गलत काम नहीं कर सकता। उसे फंसाया जा रहा है। वह आकर जवाब देगा। बस इस पर राजनीति न की जाए।' लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए बेटे की सुरक्षा मांगीउमा ने कहा, 'मेरे घर के फोन टैप हो रहे हैं। बेटे की सुरक्षा के लिए डरी हुई हूं। हाईप्रोफाइल मामला बनाकर सौरभ से जोड़ दिया है। प्रीतम लोधी के बयान से क्या साबित होता है। लोग इतने घटिया स्तर पर जा सकते हैं, तो वे किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए मैंने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ये खबर भी पढ़ें - ईडी को सौरभ के यहां मिली 23 करोड़ की प्रॉपर्टी:9 दिन में 3 एजेंसियों की कार्रवाई; अब तक 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां से ईडी को 23 करोड़ की संपत्ति मिली है। सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे। कार्रवाई के दौरान अब तक उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:52 pm

नववर्ष के मद्देनजर बागपत पुलिस अलर्ट:रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग अभियान, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

बागपत में नववर्ष के अवसर पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आज पुलिस ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड की मदद से गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। संदिग्ध वाहनों और असामाजिक तत्वों पर नजर बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले में बॉर्डर चौकियों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने पैदल गश्त भी तेज कर दी है ताकि नववर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में कोई व्यवधान न आए। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच के लिए चौकसी बढ़ाई गई है। नववर्ष के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि नववर्ष के मौके पर जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। चेकिंग अभियान और पैदल गश्त के जरिए असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और चौकसी सुनिश्चित कर रही है कि नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण माहौल में हो। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि त्योहार के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:51 pm

आगरा में मेट्रो से फिर आई घरों में दरारें:पार्षद ने नगरायुक्त से की लिखित शिकायत, मदिया कटरा के घरों की होगी जांच

आगरा में मेट्रो के कारण मकानों में दरारों का मामला फिर से उठा है। इस बार मकान में दरारें राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से आरबीएस कॉलेज तक आई हैं। मकानों में फर्श बैठ गए हैं। ऐसे चार-पांच मकान सामने आए हैं। स्थानीय पार्षद मंगलवार को उस क्षेत्र में जाकर सभी मकानों की जांच करेंगे।पार्षद शरद चौहान ने बताया कि मदिया कटरा निवासी सुधा ने बताया कि वो दीपावली पर मथुरा चली गई थीं। अब वो अपने घर लौटीं तो देखा कि उनके घर में दीवारों और छतों पर गहरी दरारें हैं। उन्होंने अपने पड़ोसियों से जानकारी की तो पता चला कि कई घरों में दरारें आई थीं। उन्होंने मेट्रो में शिकायत की तो वहां से वे मरम्मत कराकर चले गए। सुधा ने भी आरबीएस कॉलेज चौराहे पर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उनके घर की मरम्मत नहीं कराई गई। पार्षद से की शिकायतइसके बाद सुधा ने पार्षद से शिकायत की। पार्षद शरद चौहान ने उस क्षेत्र में जाकर देखा तो पता चला कि संजय यादव के घर में भी दरारें आईं। राजेंद्र शर्मा के घर में भी दरारें आईं थीं। मेट्रो में शिकायत करने पर सीमेंट की टीप लगा दी गई। ज्ञानप्रकाश के घर की टाइलें अलग हो गई थीं। ज्ञान प्रकाश ने उन टाइलों को बोल्ट से रोका हुआ है। इसके अलावा नलदेश्वर महादेव मंदिर के भी टाइल्स उखड़ गए हैं। सड़क पर भी आई थी दरारपार्षद शरद चौहान ने बताया कि उनके क्षेत्र में मदिया कटरा पुल से आरबीएस की ओर जाने वाली सड़क पर भी गहरी दरार आई थी। जिसे नगर निगम द्वारा ठीक किया गया था। उनका कहना है कि वे इस संबंध में नगरायु्क्त को जानकारी दे चुके हैं। मंगलवार को वे क्षेत्र के अन्य मकानों का भी निरीक्षण करेंगे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:49 pm

क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के अभा युवक- युवती परिचय सम्मेलन:देशभर के 800 युवक-युवती ने दिया परिचय, 151 रिश्ते तय, कई की बात चली

क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को आईटीआई स्थित महाकाल गार्डन पर आयोजित हुआ। देशभर के 800 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया, 151 रिश्ते तय हुए, तकरीबन 250 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली। सेना प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर चंदू, मिलिंद दिघे, स्वाति मोहिते ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ आध्यात्मिक संत अण्णा महाराज, संत विवेक वर्वे गुरुजी, विधायक रमेश मेंदोला, संतोष देशमुख, सतीश पवार, सुबोध कांटे, चंदू शिंदे, सुरजीत सिंह वालिया, नीलम पवार ने दीप प्रज्ज्वलन करके वेद मंत्रों के बीच किया। दहेज न लेने का संकल्प लिया बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी हुआ, स्मारिका में सभी युवक युवतियों की जानकारी प्रकाशित की गई हैं। सम्मेलन में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशभर के विभिन्न राज्यों से 800 से अधिक युवक - युवतियों ने मंच से परिचय देकर जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई। हाईटेक परिचय सम्मेलन में डॉक्टर,अधिकारी, पुलिस, इंजीनियर,सहित अन्य युवक- युवतियों ने मंच पर आकर शिक्षा के साथ पारिवारिक स्थिति की जानकारी भी साझा की। मंच पर परिचय देने के बाद युवक - युवतियों के परिजनों ने आपस में चर्चा की। शाम 5 बजे तक 151 रिश्ते तय हुए और तकरीबन 250 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा चली। सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। दहेज न लेने का संकल्प दिलवाया। रिया करण कुंजीर, निहारिका कुंजीर ने बताया कि सम्मेलन में पूरे देशभर के तकरीबन 4 हजार से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियां के 150 से ज्यादा समाजजनो ने व्यवस्था संभाली। इसमें मातृशक्तियों ने भी आयोजन की व्यवस्था संभाली। अगले वर्ष 2025 में परिचय सम्मेलन के साथ ही सामूहिक विवाह करने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रमोद गोरे, करण कुंजीर, संगीता काले, राजश्री इसके, निशा किरण पवार, कविता चौपाड़कर सहित अन्य मौजूद थे। संचालन मिलिंद दिघे ने किया। आभार सुनील खंडांगले ने माना।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:48 pm

सोमवती अमावस्या पर सिलवानी में लगा जाम:एम्बुलेंस सहित लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे; हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा घाट पहुंचे

रायसेन के सिलवानी में सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर घंटों जाम लगा रहा। इस जाम में एम्बुलेंस से लेकर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिस कारण शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। मार्गों पर अत्यधिक यातायात के कारण जाम लगने पर लोग छोटे मार्गों की ओर मुड़ गए। वहां भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। सिलवानी में सुबह से दोपहर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए कोई ठोस तैयारी नहीं की गई थी, जबकि यह पहले से ही ज्ञात था कि इस दिन सामान्य से तीन से चार गुना अधिक वाहन शहर से गुजरेंगे। गौरतलब है कि सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए रायसेन जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लोग बौरास घाट पर पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंग चौराहा से होकर गुजरते हैं, जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखें जाम की तस्वीर

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:47 pm

रीवा में लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर:11 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

रीवा में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया। जहां मुख्य अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के आधा सैकड़ा कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विरोध जताया। बताया गया कि 16 दिसम्बर से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहने वाला है। धरना दे रहे रामकुमार द्विवेदी और जेपी शर्मा ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लगातार चलेगा। आंदोलन को उग्र रूप भी दिया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि लगातार अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से पत्राचार किया गया। लेकिन आज तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। इसलिए हम सबकी मांग है कि मुख्य अभियंता स्तर पर दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारियों की वरिष्ठता की सूची तैयार कर योग्यतानुसार चतुर्थ श्रेणी के पद पर उन्हें नियमित किया जाए। मुख्य अभियंता परिक्षेत्र के अंतर्गत संभागवार एन.पी.एस. कटौती की पासबुक बनाई जाए। कर्मचारियों को जिसकी एक प्रति प्रदान की जाए और दर्ज गलत नाम पर सुधार किया जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी अवकाश दिलाया जाए। इसका प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाए। साथ ही स्थायी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का भी संधारण किया जाए। द्वितीय प्रति भी कर्मचारियों को दी जाए। इन मांगों के साथ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हम सब कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने धरना समाप्त करने की पेशकश की है। साथ ही बैठकर और आपसी चर्चा से मसले को हल करने का प्रस्ताव रखा है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:45 pm

कौशांबी में 1 से 8 तक स्कूल बंद:बेसिक शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

कौशांबी में भीषण ठंड और शीत लहर के मद्देनजर सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के जारी आदेश के अनुसार 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद किया गया है। बीएसए ने स्कूल संचालन के जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। ठंड और शीत लहर के कारण स्कूल बंद कौशांबी में सरकारी 1089 और गैर सरकारी 1789 स्कूलों में करीब ढाई लाख बच्चे प्राइमरी और जूनियर की शिक्षा प्राप्त करते हैं। स्कूलों में हाफ ईयरली एग्जाम हो चुके हैं। दिसंबर माह के अंत में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह धुंध और कोहरे की चादर में प्राइमरी और जूनियर क्लास के बच्चे शिक्षण कार्य के लिए स्कूल जा रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश भीषण ठंड के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और जूनियर के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के आदेश के मुताबिक जनपद के सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों का शिक्षण कार्य शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभावी रूप से पालन करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आदेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यालय बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। इसे प्रभावी तरीके से पालन करने की जिम्मेदारी शिक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:45 pm

शिवपुरी में कोहरे के कारण हाईवे पर पलटी कार:झांसी के एसआई के बेटे समेत दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर नीमडांडा गांव के पास सोमवार सुबह कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार झांसी में पदस्थ एसआई के बेटे सहित एक अन्य की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक झांसी में एसआई पद पर पदस्थ बृजभान सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर (22) अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गया था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे जब उनकी कार नीमदांड़ा गांव के पास पहुंची, तभी घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इस हादसे में अरविंद सेंगर और कार चालक केशव मिश्रा (25) निवासी हरदोई (उ.प्र.) की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें अनीता और अर्पिता नाम की महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। ड्राइविंग सीट पर थी युवती हादसे के बाद घायल अर्पिता ने पुलिस को बताया कि वह भी कार चलाना जानती है। हादसे के दौरान उसने स्टीयरिंग संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन कोहरे और कार की तेज रफ्तार के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। एसआई ​​​​​​पिता पीएम के लिए मना कर रहे थे अरविंद सेंगर के एसआई पिता बृजभान सेंगर हादसे की सूचना पर शिवपुरी पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेटे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कानून का हवाला देकर समझाया कि पोस्टमॉर्टम जरूरी है। काफी समझाने के बाद वह इसके लिए राजी हुए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मृतक केशव मिश्रा का पोस्टमॉर्टम उनके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत इधर, शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों में से एक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बमौरकलां के रहने वाले रूपेश याेगी (32) और 31 वर्षीय अंकित जैन बाइक पर सवार होकर किसी काम से खनियाधाना गए थे। सामवार शाम को जब वह बाइक पर सवार होकर वापस बामौरकलां आ रहे थे, तभी बदनपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों को पिछोर के अस्पताल में लाया गया था। यहां डॉक्टर ने रूपेश योगी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:41 pm

लुधियाना में डॉक्टर के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा:कहा-दवा लेने आई औरतों पर रखता बुरी नजर, प्रशासन ने क्लिनिक बंद कराया

लुधियाना में डाबा रोड पर एक क्लिनिक चला रहे डॉक्टर के खिलाफ मोहल्ले की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने डॉक्टर पर बुरी नजर रखने के गंभीर आरोप लगाए है। महिलाओं ने डॉक्टर की फोटो तख्ती पर लगाकर उसे पेरों तले रौंदा। महिलाओं का आरोप है कि डॉक्टर दवा लेने आने वाली महिलाओं के साथ गलत हरकतें करता है। बता दें ये वहीं वहीं मामला है जिसमें बीते दिन एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी। उस महिला पूजा का भी यह आरोप था कि डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, लेकिन पुलिस ने उल्टा उसके परिवार और उस पर मामला दर्ज किया। फिलहाल इस मामले में महिला के बयानों पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ भी एक्शन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदर्शन कर रही महिलाएं बोली-डॉक्टर रखता बुरी नजर रोष जाहिर कर रही महिला ज्योति ने कहा कि डॉक्टर महिलाओं को बुरी नजर से देखता है। मोहल्ले की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बीते कुछ दिन पहले भी एक महिला के साथ डॉक्टर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला दिलप्रीत ने कहा कि डॉक्टर महिलाओं के चोटियां काटता है। महिलाओं से कहता है कि मेरे से बात करो। महिलाएं डर के मारी अब दवा लेने उसकी दुकान पर नहीं जाती। इलाका निवासी सोनू अरोड़ा ने कहा कि पहले भी कई बार इस डॉक्टर से लोगों का विवाद हो चुका है लेकिन पुलिस कोई पुख्ता हल नहीं करती। बीते दिन भी मोहल्ले के एक व्यक्ति के साथ डॉक्टर ने मारपीट की। आज पूरा मोहल्ला डॉक्टर के खिलाफ है। प्रशासन से मांग है कि डॉक्टर की क्लिनिक यहां से हटवाई जाए। डॉक्टर ​​​​​​जस्सी मीडिया से बोले...​ उधर, इस मामले में डॉक्टर दलबीर सिंह जस्सी ने कहा कि मैं पिछले 30 साल से इसी क्लिनिक में प्रैक्टिस कर रहा हूं। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। 23 दिसंबर को इलाके के कुछ लोग मेरी दुकान में दाखिल हुए उन लोगों ने मेरी दाढ़ी नोंची, मेरी छाती पर मुक्के मारे। दुकान के शीशे तक तोड़े गए है। डॉक्टर जस्सी ने कहा कि इलाके के पार्षद जगमीत नौनी ने राजनीतिक रंजिश रख कर यह घटना को अंजाम दिलवाया है। डॉ. जस्सी ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले नौनी ने उनसे चुनाव में मदद करने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया। नौनी ने क्लिनिक में कहा था कि मैंने जीत तो जाना ही है लेकिन इसका अंजाम तुम्हें भुगतना पड़ेगा। मेरे पर दबाव बनाने के लिए हमलावर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। डॉ. जस्सी ने कहा कि महिला आज तक मेरी क्लिनिक में नहीं आई। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:39 pm

VDA और नगर निगम ने तीन भवनों को किया सील:विश्वनाथ कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को कराया बंद

विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को नगर निगम ने सोमवार को बंद करा दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल के नेतृत्व में चले अभियान में दुकानदारों के पास मौजूद दो किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना वसूला गया। इससे पहले कारिडोर सर्किल में आने वाली दो दुकानों को बंद कराया जा चुका है। मकान - दुकान हुए सील वाराणसी में विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण और नगर निगम हाउस टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को नगर निगम ने गृहकर नहीं देने पर संकट मोचन इलाके में एक दुकान सील कर दी। मंडुवाडीह, लोहता में अभियान चलाकर निगम के प्रवर्तन दल ने 300 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पालीथीन जब्त किया और 22 हजार रुपए जुर्माना वसूला। उधर विकास प्राधिकरण की टीम ने सिकरौल शिवपुर वार्ड में शिवपुर कोट में हरिहर नाथ शर्मा और शीतल नगर कालोनी में डाक्टर हेमंत के चल रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। अस्सी के प्रवाह क्षेत्र में शुरू हुआ पोल लगाना वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अस्सी नदी के जीर्णोद्धार के आईआईटी बीएचयू की मदद से सर्वे और पोल लगाने का काम शुरू हो गया है। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बीएचयू के साथ मिलकर माध्यम से ड्राइंग/डिज़ाइन, डीपीआर एवं कम्प्रेहैन्सिव एक्शन प्लान तैयार हो रहा है।अस्सी नदी के कैचमेंट एरिया में आने वाले क्षेत्र का सर्वेक्षण प्राधिकरण, नगर निगम एवं राजस्व विभाग और तहसील की टीम संयुक्त रूप से कर रही है। चिन्हांकन के साथ ही सीमेंटेड पोल लगाए जा रहे हैं। अस्सी नदी एवं इसके कैचमेंट में स्थित तालाबों की भूमि पर स्थित निर्माणों पर लाल निशान भी लग रहा है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:32 pm

भाजपा ने मृतक संजय मौर्य को बनाया जिला प्रतिनिधि:रायबरेली में जातीय समीकरण को लेकर बवाल

रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार की देर रात जिले के 22 मंडल अध्यक्षों और 22 जिला प्रतिनिधियों का ऐलान किया। इस सूची में एक ऐसा नाम भी शामिल है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी बीजेपी ने उसे जिम्मेदारी दी है। मृतक संजय मौर्य को राही ब्लॉक का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, जिसका 18 मई 2022 को निधन हो चुका था। यादव से बनाई गई दूरी बता दें, रविवार की देर रात को भाजपा की तरफ से मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। यह सूची चुनाव अधिकारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर फाइनल हुई है। जिले में मण्डल अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी राकेश मिश्रा के पास थी। जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा और पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री संजय राय की देखरेख में मण्डल अध्यक्ष का चुनाव किया गया है। मण्डल अध्यक्ष के पद में जातीय आधार पर समीकरण को खूब साधने की कोशिश की गई है। विधानसभावार जारी लिस्ट में पार्टी की तरफ से यादव से दूरी बनाई गई है। इसके अलावा ओबीसी की अन्य जातियों को भी कम भागीदारी मिल पाई है। मण्डल अध्यक्ष के विभिन्न पदों को लेकर लोगों में जहां खूब आपत्ति जताई जा रही है, वहीं मृतक संजय मौर्य को जिम्मेदारी देना बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी के फैसले पर उठे सवाल बीजेपी की तरफ से राही ब्लॉक का जिसे जिला प्रतिनिधि बनाया गया है, उसकी मृत्यु 18 मई 2022 को हो चुकी है। संजय मौर्य को यह जिम्मेदारी बीजेपी की तरफ से जातिगत वोट साधने के लिए दी गई है, लेकिन प्रश्न बीजेपी के पूरे सिस्टम पर उठता है कि आखिर क्या उन्होंने सिर्फ नाम देखकर ही लोगों को अहम पदों की जिम्मेदारी दे दी है। फिलहाल सोशल मीडिया पर संजय मौर्य का नाम तेजी से दौड़ रहा है और लोग लिख रहे हैं कि 'यमलोग' से संजय मौर्य बीजेपी के जिला प्रतिनिधि पद पर काम करेंगे। बनिया पार्टी का बना बंधुवा मजदूर: राकेश गुप्ता बीजेपी के कोर वोटर में शामिल वैश्य समाज की सहभागिता नहीं होने पर लोगों की तरफ से नाराजगी जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वैश्य समाज के कद्दावर नेता आपत्ति जताते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता राकेश गुप्ता ने लिखा कि वैश्य समाज से एक भी व्यक्ति नहीं मिला मंडल अध्यक्ष पद के लिए, जिले में शायद पार्टी को पता है कि बनिया इनका बंधुवा मजदूर हैं। व्यापारी नेता और भाजपा के नेता अतुल गुप्ता ने लिखा कि वैश्य समाज की घोर उपेक्षा, पूरे जनपद में एक भी मण्डल अध्यक्ष नहीं, जनपद के सभी सहयोगी समर्थक नाराज। यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि जनपद में पार्टी को सत्यानाश करने में लगे हैं कुछ लोग, प्रदेश संगठन को ध्यान देना होगा, पुनः विचार करना होगा। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:28 pm

मुरैना के शनि मंदिर पर लगेगा भव्य मेला:तैयारियां शुरू, कलेक्टर ने सड़कों को मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखा

मुरैना में 29 मार्च 2025 को शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर प्रसिद्ध शनि मंदिर पर वार्षिक शनि मेला लगेगा। इसमें 8-10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिनमें अधिकांश उत्तर प्रदेश, कानपुर, इटावा और ग्वालियर जैसे स्थानों से आते हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर नेशनल हाईवे बाइपास से शनि मंदिर के रास्ते की मरम्मत शीघ्र कराने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि इस मार्ग पर बारिश के कारण बने गहरे गड्ढों से दुर्घटनाएं होने की संभावना है। साथ ही, इन गड्ढों के चलते वाहन फंसने और यातायात अवरुद्ध होने की शिकायतें भी आई हैं। इसलिए मुरूम या मिट्टी डालकर तत्काल रिपेअर किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यातायात और सुरक्षा पर जोर मेले के दौरान यातायात प्रबंधन एक बड़ी चुनौती होती है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सड़क मरम्मत के साथ-साथ पार्किंग और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दें। सड़क सुधार के अलावा, मेले के दौरान यातायात अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की तैयारी मुरैना प्रशासन ने इस बार मेले को और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। यह योजना सड़कों के सुधार, पानी और सफाई की व्यवस्था, और यातायात नियंत्रण जैसे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:28 pm

अफसर करते रहे इंतजार, नहीं आए कवासी लखमा:सुकमा के कार्यक्रमों में हुए शामिल; बेटे हरीश और करीबी भी नहीं पहुंचे ED के दफ्तर

ED की रेड के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश और उनके दो करीबियों से सोमवार को पूछताछ होनी थी, लेकिन देर शाम कोई भी पहुंचा। लखमा से होने वाली पूछताछ की खबर के चलते सुबह से ही ED दफ्तर के आसपास हलचल दिखाई दे रही थी। लेकिन ना लखमा आए, ना उनके बेटे और ना ही उनके करीबी। इस दौरान रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा का बंगला भी सूना दिखाई दिया। पूछने पर पता लगा कि कवासी लखमा सुबह ही सुकमा निकल गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस्तर में आरक्षण को लेकर हुए बंद के कार्यक्रमों में लखमा कुछ देर के लिए शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी तक उन्हें ED दफ्तर में पेश होने कहा गया है। सुशील ओझा गायब कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा की फिलहाल कोई खबर नहीं है। 21 घंटे पहले भले ही सोशल मीडिया में ओझा एक्टिव थे लेकिन इस समय सुशील ओझा कहां है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। लखमा के मंत्री रहते ओझा अधिकतर उनके बंगले में दिखाई देते थे। ED ने दस्तावेज जप्त करने के बाद सभी लोगों को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। रेड में कई दस्तावेज जब्त रविवार के दिन सुकमा और रायपुर में हुई ED की छापेमारी में अफसरों ने कई कागजी और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। इनमें सभी के मोबाइल भी शामिल हैं। साइबर एक्सपर्ट की मदद से इन्हे डिकोड किया गया है। कॉल डिटेल और चैट के आधार पर आगे की पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा, सुकमा नगर पालिक अध्यक्ष जगनाथ राजू साहू, जयंत देवांगन और ठेकेदार राजभुवन भदौरिया से पूछताछ के बाद ED आगे की कार्रवाई करेगी। अपने पूर्व के ECIR में ED ये कह चुकी है कि कवासी लखमा को आबकारी मंत्री रहते हुए हर माह 50-50 लाख मिलते थे। लेकिन कवासी लखमा ने इस बारे में ये कहा था कि उन्हें शराब घोटाले के बारे में मीडिया में छपी खबरों के जरिए ही पता लगा। वहीं अनपढ़ होने की वजह से एपी त्रिपाठी जैसे अफसरों ने जहां कहां वहां उन्होंने साइन किया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:27 pm

जौनपुर के स्कूलों में 14 जनवरी अवकाश घोषित:शीतलहर को देखते हुए बीएसए ने जारी किया आदेश

जौनपुर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने ठंड और शीतलहर के चलते हुए जिले के सभी विद्यालय को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले में दो दिन से चल रहे शीतलहर को देखते हुए ये आदेश दिया गया है। दो दिन से कोहरा व बादल होने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। तेज सर्द हवाओं के सिहरन से सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पूरे दिन भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए। चल रही सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे। वहीं कोहरे की बूंदे फुहार बनकर सुबह दस बजे तक टपकती रहीं। खराब मौसम के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा रहा। कोहरे के चलते बसों के साथ ही ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित रहा। जनपद में दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आर्द्रता 55 प्रतिशत के साथ ही हवा 10 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलती रही। ऐसे में ठंड के कारण दिनभर लोग घरों में दुबके रहे। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले। जो निकले भी शरीर को पूरी तरह से ढंके रहे। ठंड में वृद्धि के चलते बाजारों में कोयले व लकड़ी की बिक्री तेज हो गई है। गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:27 pm

SI समेत तीन कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर:SP ममता गुप्ता ने आदेश जारी कर अवैध बजरी परिवहन में शामिल होने पर कार्रवाई

सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता अवैध बजरी परिवहन व खनन को लेकर सख्ती अपना रही है। जिसके चलते SP ममता गुप्ता अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अब SP गुप्ता ने मलारना डूंगर थाने के सब इंस्पेक्टर को लाइन‌ हाजिर किया‌ है। इसी के साथ ही SP गुप्ता ने आदेश जारी कर बौंली थाने की खिरनी चौकी के तीन कॉन्स्टेबल्स को भी‌ लाइन हाजिर किया‌ है। SP ममता गुप्ता ने SI संपत‌ सिंह को‌ अवैध बजरी खनन परिवहन में संलिप्तता की शिकायत के आधार पर 17 सीसी की चार्जशीट जारी की है। इसी के साथ SP ममता गुप्ता ने SI संपत‌ सिंह को लाइन हाजिर किया है। इसी के साथ ही SP गुप्ता ने बौंली थाने के अंतर्गत खिरनी पुलिस चौकी के तीन कॉन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर किया है। SP ने कॉन्स्टेबल नफीस, रामभरोस और हरबीर सिंह को लाइन हाजिर किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्तता के चलते SP ममता गुप्ता ने जिला विशेष शाखा प्रभारी सहित पूरी टीम को लाइन हाजिर किया था। जिसके बाद अब एक बार फिर से एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:25 pm

विदिशा में अमित शाह के बयान का विरोध:बुद्धिस्ट सोसाइटी ने रैली निकालकर गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की

सोमवार को विदिशा में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रैली निकाली। ये रैली हाल ही में संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में थी। रैली के बाद पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार अमित ठाकुर को सौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र अहिरवार ने कहा, “अमित शाह ने बाबा साहब के खिलाफ जो टिप्पणी की, वो उनके अपमान के बराबर है। हम चाहते हैं कि गृहमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगे।”

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:20 pm

मांडवा पंचायत की सरपंच बनी भारती बाई सिलदार:17 में से 9 वोट हासिल किए; घोटाले के बाद पिछले सरपंच को हटाया गया था

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम मांडवा में सोमवार को सरपंच पद का निर्वाचन हुआ। आदिवासी महिला भारती बाई सिलदार 9 वोट हासिल कर सरपंच बनी। मैदान में कुल 3 उम्मीदवार थे। भारती को 9 वोट मिले, जबकि अन्य उम्मीदवार दयाराम राय सिंग, मुन्नी बाई उमेश को चार वोट मिले। दरअसल, मांडवा में सरपंच का पद खाली थी। पिछले सरपंच को घोटाले के बाद हटाया गया था दरअसल, ग्राम पंचायत मांडवा में पिछले साल संबल योजना घोटाला उजागर हुआ था। यहां पात्रों की बजाए अपात्रों, अपने रिश्तेदारों को संबल योजना का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया था। नेपानगर थाना पुलिस ने 2023 में ग्राम पंचायत मांडवा में हुए 16 लाख रूपए के घोटाले के मामले में उप सरपंच संजय उर्फ भाया पिता डोंगरसिंग जाधव, तत्कालीन सचिव सुनिल पटेल और तत्कालीन सरपंच तुलसीराम को गिरफ्तार किया था। सरपंच और उप सरपंच के पद से हटा दिया गया था, जबकि सचिव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। तब से ही पंचायत में सरपंच का पद खाली थी। अब यहां चुनाव कराया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:20 pm

साढ़े बारह हजार रुपए रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार:बिल पास कराने के नाम पर सरपंच के साथ मिलकर ठेकेदार से घूस ली थी

रावनवाड़ा पंचायत में पाइपलाइन बिछाने के बाद बिल पास करने के नाम पर ठेकेदार से 12 हजार 500 की रिश्वत मांगना सरपंच-सचिव को महंगा पड़ गया। आज (सोमवार) लोकायुक्त टीम ने आरोपी सरपंच-सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, नियाज अहमद खान पिता मुमताज अहमद खान (32) निवासी रावनवाड़ा ने ग्राम पंचायत में 6 पुलिया बनवाई थी। जिसमें पाइपलाइन बिछाई गई, उसी के 90 हजार रुपए का बिल ठेकेदार को पास करवाना था। इसके एवज में सरपंच अरुण कुमार नावेद एवं सचिव राजकुमार सोनी 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। पिछले दो महीने से ठेकेदार परेशान था। नियाज ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से कर दी। सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी। जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने आज शाम पंचायत भवन में रिश्वत ले रहे सचिव राजकुमार सोनी को 12 हजार 500 की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:19 pm

सीएम ने विधायकों से कहा-सोशल-मीडिया से करें योजनाओं का प्रचार:इसकी पहुंच अधिक लोगों तक, विधायकों से संवाद के दौरान पूरे समय मौजूद रहे केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव

विधानसभा सत्र से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के बीजेपी विधायकों से संवाद किया। पिछले तीन दिनों से जारी संवाद कार्यक्रम आज जयपुर संभाग के विधायकों से संवाद के बाद पूरा हो गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के विधायकों के साथ संवाद किया। हर संभाग के लिए दो घंटे का समय तय था। जिसमें प्रत्येक विधायक को अपनी बात रखने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों से कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करे। क्योंकि सोशल मीडिया की पहुंच अधिक लोगों तक हैं। आज विधायकों से संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव पूरे समय मौजूद रहे। जिले में प्रशासन के साथ करें लगातार बैठकेंसीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने जिले में प्रशासन के साथ बैठकें करके बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की मॉनिटरिंग करें। सीएम ने कहा कि हर माह विधायकों की जिला प्रशासन की साथ होने वाली बैठकों की संख्या बढ़नी चाहिए। उन्होने कहा कि पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थी। उनमे से जो इस वित्त वर्ष में पूरी हो सकती है। उसे हर हाल में पूरा करें। वही जिन घोषणाओं का बजट अधिक हैं। उसका लगातार फीडबैक लेते रहे। विधायकों ने नाराजगी भी जताईतीन दिन चले विधायकों से संवाद कार्यक्रम में कई विधायकों ने मंत्रियों और अधिकारियों की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। कई विधायकों ने मंत्रियों द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायत भी सीएम भजनलाल शर्मा से की। जिसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को हिदायत दी कि वे विधायकों से लगातार संपर्क में रहे। वहीं विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपनी क्षेत्र की जनता से लगातार संवाद स्थापित रखे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:18 pm

इंदौर के स्कूल में हुआ सुंदरकांड पाठ:एमपी पब्लिक स्कूल में धर्म की क्लास लगी, सगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजनों की प्रस्तुति हुई

अशोक नगर स्थित एमपी पब्लिक स्कूल में सोमवार को धर्म की क्लास लगी। परिसर में रामचरित मानस का संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कृष्ण शर्मा और अनिल शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। पियानो पर आयुष और ढोलक पर तनिष ने संगत दी। इस दौरान भजनों पर श्रोता नाच उठे। कार्यक्रम स्थल पर राम, सीता, लक्ष्मण बने बच्चे भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और पार्षद अश्विनी शुक्ला शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता, स्कूल स्टाफ और आसपास के रहवासी भी शामिल हुए। स्कूल के संचालक दिलीप बुधानी ने अतिथियों का स्वागत किया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:17 pm

संगम घाट में भी नर्मदा आरती की शुरुआत:सोमवती अमावस्या से शुभारंभ, सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को होगी

मंडला के उपनगर महाराजपुर स्थित संगम के संतोषी माता घाट में सोमवार शाम से माहिष्मती घाट की तर्ज पर मां नर्मदा आरती की शुरुआत हुई। संगम में यह भव्य आरती सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को होगी। स्थानीय नर्मदा भक्तों ने सोमवती अमावस्या के अवसर पर आरती कर इसका शुभारंभ किया। जिसमें कलेक्टर सोमेश मिश्रा भी शामिल हुए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नर्मदा का यह संगम तट प्राचीन धार्मिक स्थल है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री पैदल परिक्रमावासी आते हैं। इसलिए यहां भी नर्मदा जी की भव्य रूप में आरती होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गंगा आरती की तरह मंडला के माहिष्मती घाट में नर्मदा पंच चौकी आरती की शुरुआत कराई है। उसकी प्रेरणा से हमने महाराजपुर संगम घाट में महाआरती का संकल्प लिया है, जिसे क्रमशः आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएं मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:13 pm

इंदौर महापौर ने दिए अनुदान राशि के चेक:अखाड़ों और व्यायामशाला को दी 10-10 हजार रुपए की राशि

इंदौर शहर के विभिन्न अखाड़ों और व्यायामशाला को 10-10 हजार रुपए का अनुदान राशि का चेक सोमवार को दिया गया। शहर की गौरवशाली परंपरा के तहत अनंत चतुर्दशी के दिन चल समारोह में झांकी के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले शहर के विभिन्न अखाड़ों और व्यायामशाला को ये चेक दिए गए। सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने बताया सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महापौर सभाकक्ष में अनुदान राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान भरत सिंह रघुवंशी, मलखानसिंह कटारिया सहित बड़ी संख्या में अखाड़ों और व्यायामशाला के पदाधिकारी मौजूद थे। इन अखाड़ों और व्यायामशाला को दिए चेक श्री गुरुदास व्यायामशाला, सकल पंच सार्वजनिक श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, सार्वजनिक स्व. श्री गणेश राम गुरू व्यायामशाला, श्री रामनाथ गुरू व्यायामशाला कुश्ती केंद्र, सार्वजनिक अहिरवार समाज चैतन्य व्यायामशाला, श्री महावीर व्यायामशाला, मार्तण्डराव उस्ताद व्यायामशाला, सार्वजनिक स्व. श्री मूलचंद उस्ताद का झिरियावाला अखाड़ा, सार्वजनिक श्री चन्द्रपाल सिंह उस्ताद व्यायामशाला, वीर बजरंग व्यायामशाला, सार्वजनिक श्री वीर बलवंत गुरू व्यायामशाला, स्व.श्री गाजी गुरू सार्वजनिक व्यायामशाला इन्दौर समिति, सार्व. श्री रविदास व्यायामशाला, सार्वजनिक स्व. फैलीसिंह उस्ताद व्यायामशाला समिति, सार्वजनिक आदर्श व्यायामशाला, श्री महावर कोली समाज व्यायामशाला, जय मल्हार व्यायाम शाला के पदाधिकारियों को चेक दिया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:10 pm

कानपुर में कल से 1 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन:भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रूट में किया बदलाव, गंगा बैराज के पास नहीं खड़े हो सकेंगे वाहन

कानपुर में 31 दिसंबर को पुराने साल की विदाई और 1 जनवरी को नए साल के जश्न के चलते शहर के प्रमुख रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 1 जनवरी की रात 2 तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इसके साथ ही शहर की प्रमुख स्थानों पर पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। जानें शहर के किन-किन रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया और कहां पर पार्किंग का इंतजाम है…। जेड स्क्वायर/बड़ा चौराहा पर इस्कॉन मन्दिर / सुधांशु आश्रम व ब्लू वर्ड डायवर्जन गंगा बैराज पार्किंग व्यवस्था गंगा बैराज कंपनीबाग से गंगा बैराज की तरफ आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग - कोठारी चौराहा से गंगा बैराज आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग - उन्नाव की तरफ से गंगा बैराज आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग -

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:05 pm

धमतरी में जनपद सदस्यों ने CEO के खिलाफ खोला मोर्चा:32 लाख 40 हजार के घोटाले का आरोप, कहा- बिना अनुमोदन के आवंटित किए रुपए

छत्तीसगढ़ के धमतरी में जनपद सदस्यों ने CEO के खिलाफ जनपद कार्यालय में ही धरना दे दिया। अधिकारी पर जनपद सदस्यों ने 32 लाख 40 हजार रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। इसके बाद 20 जनपद सदस्यों कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दी। सोमवार को जनपद पंचायत धमतरी के सदस्यों ने CEO के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि 3 गांव के लिए 32 लाख 40 हजार रुपए बगैर सामान्य सभा बैठक में पास किए बिना आवंटित कर दिया गया है। जनपद सदस्य अनिल तिवारी ने बताया 2024-25 की राशि 16 दिसंबर को जारी हो चुकी है। जिसे लेकर जनपद सीईओ द्वारा जनपद पंचायत सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था। उस राशि को 3 गांवों में आवंटन भी किया जा चुका है। जिसका प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लेटर जारी कर चुका है, जबकि सामान्य सभा में अनुमोदन भी नहीं हुआ है। इन सभी समस्याओं की शिकायत जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से की है। कलेक्टर से आश्वासन दिया है कि जनपद सदस्यों को उनकी राशि बराबर रूप से वितरण होगी, और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष को 5 लाख, उपाध्यक्ष 3 लाख और सभी जनपद सदस्यों को 2-2 लाख रुपए देने का जनपद विकास निधि के लिए गाइडलाइन है। अपने क्षेत्र का विकास के लिए यह राशि मिलती है। जनपद सदस्य ने यह भी बताया इस मामले में कुछ जनपद सदस्य और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मिले हुए हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:03 pm

खरगोन में प्रज्ञा पुराण कथा का समापन:बुरहानपुर एसपी बोले- चुनौतियों से लड़ने का उपाय है अध्यात्म; बुराई मिटाने का लिया संकल्प

देवग्राम गंधावड़ में चल रही प्रज्ञा पुराण कथा का सोमवार को समापन हुआ। देव कन्याओं ने क्रांति की मशाल थामकर समाज से बुराइयां मिटाने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा वर्तमान चुनौतियों से लड़ने के लिए एकमात्र उपाय अध्यात्म ही है। ऐसे कथा सत्संग हमें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। आयोजन समिति के विकास पाटीदार ने बताया कि देवग्राम गंधावड़ की अलग-अलग पहचान है। यहां 30 वर्षों से मृत्युभोज में मीठा नहीं बनता है। सुनीता बहन ने कहा- 24वां प्रज्ञा अवतार होगाकथा वाचिका बहन सुनीता पाटीदार ने कहा कि 24वां अवतार प्रज्ञा का अवतार होगा। प्रज्ञा याने परिष्कृत बुद्धि। असुर रूपी कुविचार जनमानस के मन मस्तिष्क में घुस गया है। जिसे निकालने का एकमात्र माध्यम है सद्विचार। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के प्रज्वलित अखंडदीप व वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष में जनजागरण के लिए यज्ञ व प्रज्ञा पुराण हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:03 pm

रीवा में सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की मौत:6 वर्षीय सिद्धार्थ खेलते हुए हादसे का हुआ शिकार

रीवा में सेप्टिक टैंक में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई। उधर बच्चे की तलाश में 1 घंटे तक पूरे गांव में परिजन भटकते रहे। पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर का है। जहां आशंका के आधार पर खुले टैंक में कांटा डालने पर बच्चे का शव बरामद हो सका। पूरी घटना सोमवार शाम की है। सेमरिया थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि सेमरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने के कारण मौत हुई है,घटना शाहपुर चौकी क्षेत्र के रहट गांव की है। परिजन मलखान ने बताया कि 6 वर्षीय सिद्धार्थ सोमवार को दोपहर 3 बजे अपने घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो हम उसकी तलाश करने लगे। काफी समय तक गांव में जगह-जगह,नदी-नाले और तालाब में उसकी तलाश की गई। उन्होंने आगे बताया कि अंत में हम गांव की ओर वापस आए। घर के पड़ोस में बने खुले सेप्टिक टैंक में कांटा डाला गया तो सिद्धार्थ का शव बाहर आया। सेप्टिक टैंक से निकाल कर बच्चे को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:02 pm

पैसे नहीं दिए तो टोलकर्मियों ने पत्थर फेंके, स्कॉर्पियो पलटी:एक की मौत, दो घायल; न्यू ईयर मनाने जैसलमेर जा रहे थे 7 दोस्त

बिना टोल चुकाए भाग रहे स्कॉर्पियो सवार लोगों पर टोलकर्मियों ने पत्थर फेंके। एक पत्थर ड्राइवर के लग गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दो से तीन पलटी खा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गाड़ी में सवार चार युवकों के चोट नहीं आई। हादसा जैसलमेर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-68 पर सोमवार शाम 4 बजे शिव इलाके में हुआ। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया- गुड़ामालानी पादरड़ी निवासी 7 दोस्त सोमवार को गांव से स्कार्पियो में सवार होकर चौहटन में सुईयां मेलागए थे। वहां पर शाम को दर्शन और स्नान करके नेशनल हाईवे 68 से जैसलमेर के सम की तरफ जा रहे थे। शिव टोल प्लाजा पर टोल नहीं देकर रवाना हो गए थे। इसकी सूचना टोलकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को दी। दूसरे छोर (जैसलमेर की तरफ) पर टोल प्लाजा कर्मियों ने उनकी तरफ आ रही स्कार्पियों के ड्राइवर की तरफ पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और बेकाबू स्कॉर्पियो पलट गई। इससे गाड़ी में सवार पादरड़ी निवासी कैलाश (22) पुत्र हनुमानराम की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। गंभीर घायल मुकेश(20) को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य घायल ओमप्रकाश का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इनके अलावा गाड़ी में कमलेश, दिनेश समेत 2 अन्य सवार थे। थानाधिकारी ने बताया कि- गाड़ी पर पत्थर फेंकने की बात सामने आई है। हादसे की जांच कर रहे हैं। वहीं टोल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार कैलाश की जोधपुर में एसी और फ्रीज रिपेयरिंग की दुकान है। सुईयां मेले और नया साल बनाने के लिए दो दिन पहले ही गांव आया था। गांव से मेले गया था, जहां से जैसलमेर जाने की प्लानिंग थी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 9:00 pm

भाटापारा में भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:नगर पालिका की अंतिम सामान्य सभा में भाजपा पार्षदों ने बोला हमला

नगर पालिका भाटापारा की जनता ने बड़े उम्मीदों से अपना प्रतिनिधि चुन कर पालिका भेजा। लेकिन सुस्त रवैये के चलते 5 वर्षों में मात्र 3 सामान्य सभा की बैठक आयोजित ही हुई है । सोमवार को अंतिम बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हुई। इस बैठक में बीजेपी के विपक्षी पार्षदों ने आक्रमक दिखे। भाजपा ने जल विभाग की समीक्षा शुरू होते ही जल संकट की समस्या और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं अध्यक्ष निधि से क्रय किए सामग्री, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी नगर की कांग्रेस सरकार को घेरा। वहीं अध्यक्ष निधि सामग्री क्रय की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया।ही अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने अध्यक्ष निधि से सामग्री क्रय पर भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है। जांच करा कर सिद्ध करें

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:59 pm

कुंभ स्पेशल 5 ट्रेनें बालाघाट से जाएंगी:6 जनवरी से स्टेशन पर रुकेंगी, जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

बालाघाट में उत्तर से दक्षिण के बीच चलने वाली ट्रेन के लिए गोंदिया से जबलपुर मार्ग काफी मुफीद है। इस मार्ग पर 250 किलोमीटर की बचत होती है। जिससे ना केवल समय बचता बल्कि आर्थिक रूप से भी यह मार्ग यात्रा के लिए लाभदायक है। जिसे रेलवे विभाग भी मानता है। बावजूद इसके लंबी दूरी की लगातार ट्रेनें यहां से रेलवे विभाग नहीं चला पा रहा है। लेकिन यह अच्छी खबर है कि आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे विभाग दक्षिण से महाकुंभ के लिए जो कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रारंभ करने जा रहा है। वह व्हाया बालाघाट होकर गुजरने वाली हैं। जिसका स्टॉपेज भी बालाघाट में दिया गया है। जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए आगामी 6 जनवरी से कुंभ वीकली स्पेशल ट्रेन को दक्षिण से चलाने का निर्णय लिया है। ऐसी पांच ट्रेनें हैं, जो अलग-अलग दिनों में गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर होते हुए रवाना होंगी। यह अच्छी बात है कि जिले के ब्राडगेज रूट को रेलवे अधिकारी और रेलवे बोर्ड प्राथमिकता दे रहा है। इसके आने वाला समय जिले से उत्तर से दक्षिण के बीच चलने वाली ट्रेनों के दृष्टि से सुखद होगा। ये पांच ट्रेने बालाघाट में रुकेंगी गाड़ी संख्या 06005/06006 कन्याकुमारी-गया, कन्याकुमारी विकली स्पेशल ट्रेन। गाड़ी संख्या 06021/ 06022 कोचुवेली-गया, कोचुवेली विकली स्पेशल। गाड़ी संख्या 06001/ 06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर, चेन्नई सेंट्रल विकली ट्रेन। गाड़ी संख्या 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस, कन्याकुमार विकली ट्रेन। गाड़ी संख्या 06007/06008 कोचुवेली-बनारस, कोचुवेली विकली ट्रेन। यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत गोंदिया- बालाघाट-नैनपुर स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जिनका यहां स्टॉपेज भी दिया गया है। 6 जनवरी से 28 फरवरी के बीच वीकली इन ट्रेनों का परिचालन रेलवे विभाग करेगा। बालाघाट में आगमन और प्रस्थान कन्याकुमारी-गया विकली स्पेशल ट्रेन, 6 जनवरी को 8.50 बजे रात्रि चलकर 7 जनवरी को सुबह 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जहां से पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद यह 6.45 बजे रवाना जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि वापसी में यह 10 जनवरी गुरूवार को गया से 11.55 बजे रात में रवाना होकर शुक्रवार की रात 8.55 बजे बालाघाट पहुंचकर 9 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी। इसी तरह कोचुवेली-गया ट्रेन 7 जनवरी मंगलवार को दोपहर 02 बजे कोचुवेली से रवाना होकर बुधवार सुबह 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जहां से वह 6.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। जो वापसी में 11 जनवरी शुक्रवार को गया से रात्रि 11.55 बजे छूटकर शनिवार को शाम 8.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी और 9 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी। चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर 8 जनवरी बुधवार को दोपहर 2.20 को रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 3.25 पर बालाघाट पहुंचेगी और 3.30 पर जबलपुर के लिए रवाना होगी। जो वापसी शनिवार 11 जनवरी को सुबह 3.45 बजे रवाना होकर रविवार की प्रातः 1.40 बजे पहुंचेगी, जो 1.45 गोंदिया के लिए रवाना हो जाएगी। कन्याकुमारी-बनारस विकली स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी सोमवार को रात्रि 8.30 बजे कन्याकुमारी से रवाना होकर बुधवार 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 6.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि वापसी में 20 फरवरी गुरूवार को शाम 6.05 बजे बनारस से रवाना होकर, शुक्रवार 21 फरवरी को प्रातः 7.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 8 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी। कोचुवली-बनारस ट्रेन 18 फरवरी मंगलवार को कोचुवेली से दोपहर 2 बजे रवाना होकर गुरूवार को 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 6.45 पर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जो वापसी में 25 फरवरी शुक्रवार को शाम 6.05 बजे बनारस से रवाना होकर शनिवार को सुबह 7.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 8 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:53 pm

बगैर जमानतदार के कोर्ट में पेश हुए नेता प्रतिपक्ष:कहा- गुनाह किया तो जेल भेज दो… मुचलके पर छोड़ा; मामला ‘चालान’ केस से जुड़ा

खंडवा के एसडीएम कोर्ट में सोमवार को एक रोचक मामला सामने आया। एक प्रकरण में कांग्रेस पार्षद व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर को पेश होना पड़ गया। इस दौरान कोर्ट में राठौर के सिवाय ना उनका वकील था, ना ही कोई जमानतदार। कोर्ट ने पूछा तो कहा कि मैंने गुनाह क्या किया है? गुनाहगार हूं तो जेल भेज दीजिए। यह सुनते ही कोर्ट ने 10 हजार के मुचलके पर जमानत देकर छोड़ दिया। मामला महापौर की गाड़ी का चालान काटने से जुड़ा है। भाजपा नेताओं के विरोध के बाद कोतवाली पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। तर्क यह था कि राठौर ने नगर निगम परिसर में बगैर अनुमति के रेडियो माइक (ध्वनि यंत्र) का उपयोग किया। इसी केस में सोमवार को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट के समक्ष चालान पेश किया। राठौर को फोन पर सूचना देकर कोर्ट के समक्ष बुलाया गया था। राठौर बोले- दबाव में नहीं आऊंगा, जेल जाने काे तैयार थाकोर्ट से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कहा कि मैंने ऐसा कौन-सा गुनाह किया था। पुलिस ने पहले तो दबाव में मुझ पर फर्जी केस लाद दिया। आज अचानक टीआई का फोन आता है कि एसडीएम कोर्ट आ जाओ। कोर्ट जाकर पता चला कि फलाने केस में पुलिस ने चालान पुटअप किया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जमानतदार को बुलाओ वरना जेल जाना पड़ेगा। मैंने कहा कि ऐसा क्या गुनाह किया कि जेल भेजेंगे? अचानक जमानतदार कहां से लाऊं, मैं जेल जाने को तैयार हुआ। कुछ देर बाद 10 हजार के मुचलके पर मुझे छोड़ दिया गया। कुल मिलाकर दबाव की राजनीति है। मैं जेल चले जाऊंगा लेकिन किसी के दबाव में नहीं आऊंगा। चर्चा में आया था चालान केस, ट्रैफिक टीआई अटैच हो चुकेघटना 13 सितंबर 2024 की है। नगर निगम परिसर में पहुंचे ट्रैफिक टीआई सौरभसिंह कुशवाह ने महापौर के सरकारी वाहन का चालान काट दिया। कारण- गाड़ी की नंबर प्लेट पर बॉस लिखा था। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। ऊपर से चालान की भरपाई खुद नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कर दी। कार्रवाई के विरोध में भाजपा के तमाम नेता इकट्ठे हो गए। एसपी-कलेक्टर से नेता प्रतिपक्ष और टीआई की शिकायत की। मामला इतना गर्माया कि सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने भी पोस्ट की। नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर के खिलाफ 188 के तहत प्रकरण दर्ज हो गया। 8 अक्टूबर को टीआई सौरभ सिंह का ट्रांसफर हो गया। उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:52 pm

पाटन-शहपुरा तहसील में फसल नुकसानी का सर्वे शुरू:बारिश-ओले से मटर, मसूर, चना और गेहूं की फसलें हुई प्रभावित

जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अब जिला प्रशासन ने नुकसान को लेकर सर्वे शुरू कराया है जिसकी रिपोर्ट प्रदेश शासन को सौंपी जाएगी। दरअसल, शुक्रवार रात और शनिवार को पूरे दिन जबलपुर जिले में बारिश हुई थी। जिसके कारण पाटन और शहपुरा तहसील क्षेत्र के कई किसानों के खेतों में लगी फसलें प्रभावित हो गई थी। जिला प्रशासन करा रहा फसलों का सर्वे बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेत में लगी मटर, मसूर व चना सहित गेहूं की भी फसलों को नुकसान हुआ है.।किसानों की फसलों को कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी हासिल करने के लिए जिला प्रशासन ने कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों को भी लगा दिया है। अपर कलेक्टर मीशा सिंह ने बताया- पाटन-शहपुरा तहसीलों में ओलावृष्टि की जानकारी आई है। कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्वे के लिए कहा गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। किसानों ने की थी सर्वे की मांग ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने कलेक्टर से मांग की थी कि उनके नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाए। मुआवजे की राशि से वह अपने नुकसान की न केवल भरपाई कर पाएंगे बल्कि आगामी फसल के उत्पादन की भी तैयारी हो सकेगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:50 pm

अंबिकापुर की सड़कें 3 दिन में सुधारने का अल्टीमेटम:चक्काजाम के बाद भी रोड जस की तस, कांग्रेसी बोले- सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

अंबिकापुर शहर में जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को 3 दिनों में सुधारने का अल्टीमेटम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर 3 दिनों में शहर की सड़कें नहीं सुधारी गईं तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी। अंबिकापुर शहर की अंदरूनी सड़कें भी नेशनल हाईवे में आती हैं। कुछ सड़कें पीडब्लूडी की हैं, जो जर्जर हो चुकी हैं। इनका सुधार लंबे समय से नहीं किया गया है। अंबिकापुर शहर के अंदर की लगभग सभी प्रमुख सड़कें, इनमें देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड, रामानुजगंज रोड, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड, ब्रम्ह रोड आदि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग या PWD की सड़कें हैं। ये सभी लंबे अरसे से जर्जर हो चुकी हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि इन जर्जर सड़कों के लिए नगर निगम अंबिकापुर को जवाबदेह ठहराया जाता है। जबकि ये सड़कें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। चक्काजाम के बाद भी शहर की सड़कें जस की तस सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस हमलावर है। नगर निगम अंबिकापुर के महापौर के नेतृत्व में निगम के कांग्रेस पार्षदों के दल ने NH कार्यालय का भी घेराव किया था। नगर निगम के निर्माण समिति के प्रभारी शफी अहमद पिछले लंबे अर्से से सड़कों को लेकर नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से सभी स्तर पर चर्चा कर चुके हैं। एनएच की सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया जा चुका है। लेकिन शहर की सड़कों का सुधार नहीं किया जा सका है। शहर के अंदर सदर रोड और महामाया चौक पर बड़े-बड़े गड्ढों से हादसे हो रहे हैं। बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि सड़कों के सुधार के लिए नेशनल हाईवे और पीडब्लूडी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। यदि सड़कें तीन दिनों में नहीं सुधरी तो प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के विरुद्ध कांग्रेस जनहित में आंदोलन शुरू कर देगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:48 pm

अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी:आवेदनों की ऑनलाईन एंट्री में लापरवाही पर एससीएन जारी करने के दिए निर्देश

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आए आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। योजना और आर्थिक सांख्यकी विभाग ने 1970 आवेदनों में से सिर्फ 173 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को एससीएन (सॉरी, कैटलॉग नोटिस) जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में ये भी बताया गया कि सारंगपुर जनपद पंचायत ने भी आवेदनों की एंट्री नहीं की है। इसके बाद कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय सीमा में आवेदनों की एंट्री पूरी करें और लंबित मामलों का समाधान शीघ्र करें। कार्यों में सुधार के दिए निर्देशइस दौरान कलेक्टर ने 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिले में बनाए गए 28 हजार आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 70 हजार कार्ड वितरित करने के लिए शासन के आगामी आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए। वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देशकलेक्टर ने स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए संत रविदास और सावित्री बाई फूले योजनाओं के तहत कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। टांटया मामा योजना के तहत कार्य न करने पर कलेक्टर ने लीलाराम चंद्रवंशी की वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा राशन दुकानों को महिला स्व सहायता समूह को देने, सड़क दुर्घटनाओं के लंबित मामलों के समाधान और समग्र व पेंशनरों की ई-केवायसी के संबंध में भी कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश जारी किए। ये रहे उपस्थित- इस बैठक में अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मं‍डराह, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव और सभी विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:46 pm

बरासों में नववर्ष पर महामस्तकाभिषेक उत्सव:भगवान महावीर की समोसारण स्थली में होंगे धार्मिक आयोजन, देशभर से आएंगे श्रद्धावान

भिंड के अतिशय क्षेत्र बरासो जैन मंदिर में 1 जनवरी 2025 को नववर्ष के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की समोसारण स्थली, भव्य महामस्तकाभिषेक और नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया जाएगा। पार्षद मनोज जैन ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसन्त सागर महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। श्रद्धालु पारंपरिक केसरिया वस्त्र पहनकर इस आयोजन में भाग लेंगे। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसन्त सागर महाराज ने 125 निर्जला उपवास की कठोर साधना करते हुए भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। सोमवार को यह संकल्प पूरा होने पर विधिवत पारणा किया गया। इस साधना का उद्देश्य मंदिर को संरक्षित करना और समाज को त्याग और समर्पण का संदेश देना था। मंदिर जीर्णोद्धार की ऐतिहासिक यात्रा2018 में दिल्ली चातुर्मास के दौरान महाराजश्री ने बरासो जैन मंदिर की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखकर इसके जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। 20 मार्च 2019 को महामस्तकाभिषेक कर इस कार्य की शुरुआत की गई। 55 माह की कठिन तपस्या और परिश्रम से मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा हुआ। पहले भगवान महावीर स्वामी, धर्मनाथ भगवान और मुनि सुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमाएं खुले में थीं। अब वे नव निर्मित हॉल में विराजमान होंगी। जैन समाज के लिए गर्व का क्षणपार्षद जैन ने बताया कि भगवान महावीर की 2000 वर्ष पुरानी प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक और हॉल उद्घाटन जैन समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि साधना, त्याग और समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:44 pm

पीजीआई में नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख ठगे:जालसाज मकान बंद करके हुआ फरार, सेना के हवलदार से केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी

लखनऊ में पीजीआई अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर नर्स से 14 लाख की ठगी गई। महिला केजीएमयू में संविदा स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। जालसाज ने परमानेंट नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। वहीं कैंट इलाके में सेना के हवलदार से केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर 92 हजार की ठगी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डूडा कॉलोनी बु‌द्धेश्वर पारा निवासी सरिता पत्नी आशीष केजीएमयू में स्टाफ नर्स संविदा पद पर कार्यरत हैं। दो साल पहले उनकी मुलाकात पार्थ अर्पाटमेंट इकाना स्टेडियम निवासी सूरज केसरवानी से हुई। सूरज ने बताया कि पीजीआई अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद घर आकर सरिता के पति से मुलाकात की। भरोसे में लेकर मांगे 14 लाख भरोसे में लेकर नौकरी लगवाने के लिए 14 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर सरिता ने 5 लाख 20 हजार बैंक अकाउंट में जमा किए और 8 लाख 80 हजार नकद दिया। काफी दिन बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगे। इस पर सूरज भरोसे में लेने के लिए परिवार के साथ उसके घर गया। बातचीत के दौरान बताया कि पत्नी की नौकरी लग गई है, केवल ज्वाइनिंग बची है। इस तरह दो साल बीत गए तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जब पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत करने की धमकी दी तो मोबाइल बंद कर घर में ताला लगाकर गायब हो गया। इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अकाउंट केवाईसी के नाम पर ऐंठे रुपए कैंट निवासी कोल्प्प्रया सीसीआईबी (भारतीय सेना) में हवलदार के पद पर तैनात हैं। 1 दिसंबर 2024 को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। केवाईसी वेरिफेकेशन के लिए वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। इसके बाद बातों में फंसाकर क्रेडिट कार्ड से 18 हजार 424 निकल लिए। इसके बाद कई बार में 92 हजार 124 करवा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:44 pm

लखनऊ में कई वार्डों से नहीं उठा कूड़ा:मानस सिटी सोसाइटी के प्रबंधन को नोटिस जारी, व्यवस्था में सहयोग का निर्देश

इंदिरा नगर के मानस सिटी सोसाइटी में करीब 8 हजार घर हैं। जहां सिर्फ कूड़ा उठाने के लिए प्राइवेट ठेलिया वालों की सोसाइटी में एंट्री है। ऐसे में नगर निगम का कूड़ा वाहन सोसाइटी के भवनों से कूड़ा एकत्र नहीं कर पाता है। इस मामले में नगर निगम जोन सात की एसएफआई (सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर) विजेता द्विवेदी ने सोसाइटी को नोटिस जारी किया है। सोसाइटी के लोगों ने कहा- कूड़ा गाड़ी को नहीं दी जाती एंट्री नोटिस में कहा गया है कि जल्द व्यवस्था में सहयोग न करने पर आपके के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मानस सिटी एक प्राइवेट सोसाइटी है, जहां करीब 8000 आवासीय भवन और 2 हजार कॉमर्शियल भवन हैं। इन सभी भवनों से प्राइवेट ठेलिया वाले कूड़ा एकत्र करते हैं। इस कूड़े को सुगामऊ और चांदन गांव में बने अवैध एमआरएफ सेंटर पर ले जाता है। कूड़े से काम की चीज छांटने के बाद उसे सड़क पर इधर-उधर फेंक दिया जाता है। इसके बाद सड़क पर फेंक कूड़े को नगर निगम को उठाना पड़ता है। ऐसे में मानस सिटी सोसाइटी पर आरोप है कि उसका प्रबंधन जानबूझकर नगर निगम के वाहनों को अपनी कॉलोनी में एंट्री नहीं देता है। इससे उस इलाके की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। कई वार्ड में नहीं उठा कूड़ा प्राइवेट ठेलिया वालों के डर से नगर निगम के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में तैनात कर्मचारी काम से पीछे हट रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्राइवेट ठेलिया वाले और उनके परिचित लोग हमारे परिवार को धमका रहे हैं। सोमवार सुबह कई कर्मचारियों के घर जाकर उनके परिवार से काम न छोड़ने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी जा रही। इससे ज्यादातर कर्मचारी कूड़ा उठान के कार्य से दूर रहे। सबसे ज्यादा असर जोन तीन के फैजुल्लागंज, अलीगंज, खदरा में असर देखने को मिला। जोन सात के तकरोही, अमराई, पिकनिक स्पॉट रोड पर भी नगर निगम की ओर से कूड़ा उठान कार्य प्रभावित रहा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:43 pm

उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने मांगा समयमान वेतन और क्रमोन्नति:संघ अध्यक्ष ने कहा- निर्देश के एक साल बाद भी नियम लागू नहीं हुआ

भोपाल के मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 अक्टूबर 2023 को उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक साल भी बाद भी उच्च माध्यमिक शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला है। आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा यह बात मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरूण कुमार भगत ने कलेक्ट्रेट में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा था। जहां उन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। अरूण कुमार भगत ने कहा कि जिले के उच्च माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की 12 और 24 वर्ष की सेवावधि हो गई है। लेकिन आज तक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जबलपुर से आदेश जारी नहीं किए गए हैं। जबकि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों को निर्धारित सेवावधि होने पर समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश कर दिए हैं। अन्य संभागों में भी यह आदेश जारी हो चुके हैं। संघ प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द शासन के आदेश को लागू करने की मांग की।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:42 pm

छत्तीसगढ़ में ASP रैंक के 13 अफसरों का ट्रांसफर:श्वेता श्रीवास्तव ​​​​​​​बनीं रेल अधीक्षक, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में हुआ फेरबदल, देखिए लिस्ट

राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें पुलिस हेडक्वार्टर में सहायक पुलिस निरीक्षक रैंक पर तैनात अफसर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को अब रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके साथ कुल 13 अधिकारी बिलासपुर के शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग जगह पर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में रहे पंकज चंद्रा को कोरबा के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बटालियन में नई पदस्थापना दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह और सचिव डीएस ध्रुव के आदेश के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। देखिए आदेश...

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:38 pm

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के सामने मुस्लिम समुदाय के 2गुट भिड़े:जमकर चले लाठी-डंडे, 15 घायल; कार्यकारिणी मुतवल्ली के चयन को लेकर हुआ विवाद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के सामने मुतवल्ली की शिकायत करने पहुंचे मुस्लिम जमात पर दूसरे गुट के लोगों ने जमकर लाठी, डंडे और राड चलाए हैं। इसमें दोनों पक्षों के करीब 15 लोगों को चोट आई है। वहीं पुलिस ने बलवा, जान से मारने की धमकी, मारपीट और गाली गलौज का अपराध दर्ज किया है। सोमवार को महासमुंद दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज पहुंचे थे। अध्यक्ष के आगमन को लेकर मुस्लिम जमात ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। डॉ. सलीम राज लभराखुर्द स्थित सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां वे प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे थे। इसी बीच कार्यकारिणी मुतवल्ली जमील, राजू चौहान और उनके साथी प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में मुस्लिम जमात के साथ विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा तो मारपीट भी शुरू हो गई। इसके बाद मुतवल्ली के साथियों और मुस्लिम जमात के बीच लाठी-डंडे और राड चलने शुरू हो गए। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वही परिसर में खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्ष को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जानकारी के अनुसार मुस्लिम जमात में सदर मुतवल्ली का कार्यकाल समाप्त हो गया है। निकट भविष्य में जिसका चुनाव होना है। लेकिन वक्फ बोर्ड ने जमील राजू चौहान को कार्यकारिणी मुतवल्ली बना दिया गया। मुस्लिम जमात अनेक लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने पर सभी लोग मिलकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज से जमील राजू चौहान की शिकायत करने पहुंचे थे। इसी दौरान मुतवल्ली उनके साथी और मुस्लिम जमात के लोगों के बीच वाद-विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक जा पहुंची। मुस्लिम जमात से इशाक चौहान की रिपोर्ट पर जमील राजू चौहान, जावेद चौहान, जाहिद चौहान, नईम खान, युनूश राजवानी, नासीर खान एवं अन्य साथी के खिलाफ पुलिस बलवा, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और मारपीट का अपराध दर्ज किया है।। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों को राजनैतिक अखाड़ा बना दिया गया है। मस्जिदों को तो कम से कम राजनीति से दूर रखना चाहिए। उन्होंने इस बीच प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को तीन दिन पहले ही दौरा कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी। वक्फ बोर्ड का जहां भी संपत्ति को लेकर दौरा रहता है विवाद की स्थिति बनी रहती है। सुरक्षा व्यवस्था रखना चाहिए था। एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर टी आई पहुंच गए थे

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:37 pm

रक्षामंत्री बोले– पहली बार रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ पार:महू में राजनाथ सिंह ने कहा– 2029 में 50 हजार करोड़ करने का लक्ष्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले एक दशक में पहली बार भारत का रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ पार कर गया है। पहले यह दो हजार करोड़ था। यह बात रक्षा मंत्री ने सोमवार को महू के आर्मी वॉर कॉलेज में कही। उन्होंने कहा कि 2029 तक रक्षा निर्यात को 50 हजार करोड़ करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय को देखते हुए टेक्नोलॉजी में बदलाव भी जरूरी है। मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर सैनिक को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, जिससे भविष्य कि चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर सके। एक दशक पहले दो हजार करोड़ था रक्षा निर्यात सिंह ने कहा, भारत में निर्मित उपकरण दूसरे देशों को निर्यात किए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि सूचना युद्ध, कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित युद्ध, छद्म युद्ध, अंतरिक्ष युद्ध और साइबर हमले जैसे अपरंपरागत तरीके बड़ी चुनौती दे रहे हैं। इस तरह के हमलों से लड़ने के लिए सेना को प्रशिक्षित और सुसज्जित करने की आवश्यकता है। सिंह ने बदलते समय के अनुसार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में लगातार सुधार करने और कर्मियों को चुनौती के लिए तैयार करने की कोशिश के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण और संयुक्तता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में सशस्त्र बल बेहतर और अधिक कुशल तरीके से चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। आत्मनिर्भर भारत को आत्मसात करें उन्होंने कहा, जब आप रक्षा से सम्बद्ध पद संभालते हैं, तो आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आत्मसात करना चाहिए। इसके माध्यम से ही भारत रक्षा क्षमताओं को मजबूत कर सकता है। विश्व मंच पर अधिक सम्मान प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा, आर्थिक समृद्धि तभी संभव है, जब सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। इसी तरह, सुरक्षा व्यवस्था तभी मजबूत होगी, जब अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। सिंह ने सीमाओं की सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सबसे पहले प्रतिक्रिया देने में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, राष्ट्र की रक्षा के लिए यह समर्पण और लगातार बदलती दुनिया में खुद को अद्यतन रखने की यह भावना हमें दूसरों से आगे ले जा सकती है। इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने ’इन्फैंट्री मेमोरियल’ पर पुष्पचक्र अर्पित किया और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले दिन में सिंह और जनरल द्विवेदी ने उज्जैन शहर के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:36 pm

शहर के दो थानों में लगाए नए SHO:पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश, कार्यवाहक के भरोसे चल रहे थे स्टेशन

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर दो थानों में थाना अधिकारी लगाए हैं। जिसमें विवेक विहार और सरदारपुरा थाना शामिल है। दोनों ही जगहों पर पुलिस लाईन से निरीक्षक लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में सुरेश पोटलिया को लगाया है। उन्हें पुलिस लाइन से यहां लगाया गया है जबकि पुलिस लाइन में ही दिलीप सिंह को विवेक विहार थाना अधिकारी लगाया गया है। बता दें कि विवेक विहार थाना अधिकारी पूर्व में जितेंद्र सिंह राठौड़ थे जिन्हें कोर्ट के आदेश के बाद निलंबित किया गया था इसके बाद से ही यहां पर लक्ष्मी के पास चार्ज था। जबकि सरदारपुरा थाना भी कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे ही चल रहा था।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:36 pm

आशा-उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी समस्या:बोली- जो कार्यकर्ता मोबाइल चलाना नहीं जानती, उन्हें निष्क्रिय घोषित करना गलत

मध्य प्रदेश आशा-उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन की ओर से सोमवार को शहर के लवकुश गार्डन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आशा-उषा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव भी पहुंची। उन्होंने जिले की आशा उषा कार्यकर्ताओं की परेशानियों को सुना। जिसके बाद उन्होंने आशा-उषा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की। आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में लगाने से नाराजगी आशा-उषा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि आशा-उषा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड के काम में लगाया गया है। कई कार्यकर्ता ऐसी हैं, जिन्हे एंड्रॉयड मोबाइल का सही तरीके से उपयोग करना नहीं आता हैं और कई कार्यकर्ता ऐसी भी जो कम पढ़ी लिखी हैं। ऐसे में उन्हें निष्क्रिय करने की कार्यवाही विभाग की ओर से की जा रही है। जबकि उनका मूल कार्य यह नहीं हैं। फिर भी वह काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें निष्क्रिय घोषित कर उन्हें हटाने की कार्यवाही अनुचित हैं। शिवपुरी जिले में करीब कई कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित होने के बाद फिर से उनकी जॉइनिंग कराई गई थी। विभा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यकर्ताओं को वेतन संबंधी परेशानी आ रही हैं। साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक हजार रूपए बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। वह भी पूरी नहीं की गई हैं। आज उन्होंने जिले की आशा-उषा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:34 pm

बंगाली डॉक्टर को 3 साल की सजा:ग्रामीणों के गिरवी रखे जेवर और 30 लाख से अधिक रुपए लेकर भागा था

बड़वानी में ग्रामीण आदिवासी समुदाय के लोगों से धोखाधड़ी कर फरार होने वाले बंगाली डॉक्टर को न्यायालय से 3 साल की सजा मिली है। सोमवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संध्या मनोज श्रीवास्तव ने अपने एक फैसले में आरोपी डॉ. कार्तिकचंद्र मंडल उर्फ मीनल पिता पूर्णचंद्र निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल को 3 साल की कैद सुनाई है। ये था पूरा मामला शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक शिवपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि आरोपी डॉ. कार्तिकचंद्र मंडल ग्राम पलसुद में पिछले कई सालों से क्लिनिक संचालित कर डाक्टरी कर रहा था। इस दौरान उसने लोगों का विश्वास जीतकर गहने गिरवी रखने का काम करने लगा। गहने गिरवी रखकर देता था पैसे उसने 24 अप्रैल से 8 जुलाई 2020 के मध्य क्षेत्र के ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के लोगों को आवश्यकता पड़ने पर 2 रुपए सैकड़ा पर रकम गिरवी रखकर उनकी रकमें और अन्य लोगों से रुपए उधार लेकर फरार हो गया। आरोपी ने 18 किलो 500 ग्राम चांदी और 70 ग्राम सोना लोगों की गिरवी रखा था। साथ ही 30 लाख से अधिक रुपए उधार लेकर चला गया था। पलसुद पुलिस ने आरोपी पर धारा 406, 418, 420 भादंसं धारा 61 के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ शासन ने अपने साक्ष्य, दस्तावेज के आधार पर अभियोजक ने न्यायालय में प्रकरण में आरोपी को सिद्ध किया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:34 pm

फरार पटवारी और लिपिक को नोटिस जारी:कलेक्टर कार्यालय में 8 जनवरी को होना होगा पेश, नहीं तो एकपक्षीय कार्यवाही संभव

जबलपुर के संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र आहके ने तहसील मंझौली में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अजय चौबे और तहसील कार्यालय आधारताल के निलंबित पटवारी जागेंद्र पीपरे को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि दोनों की लगातार अनुपस्थिति के कारण उनकी विभागीय जांच लंबित है। इस संबंध में 8 जनवरी को विभागीय अधिकारी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी है। अनुपस्थिति पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, जमीन फर्जीवाड़े के मामले में पटवारी जागेंद्र पीपरे और लिपिक अजय चौबे फिलहाल फरार हैं। मॉडल टॉउन निवासी शिवचरण पांडे के पिता महावीर पांडे के नाम पर रैगवां में एक हेक्टेयर जमीन थी। महावीर की मौत के बाद शिवचरण का नाम दस्तावेजों में दर्ज हुआ। लेकिन, आठ अगस्त 2023 को एकाएक शिवचरण का नाम खसरे समेत अन्य दस्तावेजों से हटा दिया गया। जिस पर शिवचरण ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी जिसके बाद जांच शुरू की गई। मामले की जांच की गई, तो पता चला कि ये जमीन तहसील कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे ने तहसीलदार धुर्वे और पटवारी जागेंद्र पीपरे के साथ मिलीभगत करके षड्यंत्र पूर्वक महावीर के नाम की फर्जी वसीयत बनाई गई जिसमें उन्होंने पूरी जमीन का नामांतरण अपने पिता श्याम नारायण चौबे के नाम पर करा लिया। उस वक्त श्याम नारायण कलेक्ट्रेट कार्यालय में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे। उनकी मौत के बाद दीपा ने जमीन का नामांतरण अपने भाई के नाम पर करवा लिया और जमीन को बेच दिया पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:32 pm

कानपुर में परमट मंदिर के बाहर चले लात घूंसे:मैगी की दुकान और नाव की सवारी को लेकर दो गुट भिड़े, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई

कानपुर में मैगी की दुकान और नाव की सवारी को लेकर दो गुटों के बीच सोमवार को जमकर लात घूंसें और डंडे चले। इस दौरान एक गुट की दो युवतियां घायल हो गई। घटना परमट मंदिर के बाहर गंगा किनारे मैदान की है। सूचना पर ग्वालटोली पुलिस पहुंची। घायल युवतियों के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपियों की तलाश की जा रही है। परमट मंदिर के आसपास नाविकों का परिवार रहता है। वहीं के निवासी अश्वनी कश्यप ने बताया कि मैदान में उसका दोस्त अनिल काफी दिनों से मैगी की दुकान लगा रहा था। उसकी देखादेखी एक अन्य दबंग ने अपने लोगों से कहकर थोड़ी दूरी पर मैगी की दुकान लगा दी। अश्वनी के मुताबिक वो और उसके कुछ और साथी नाव चलाते हैं जब लोग नाव में सैर करने के लिए बैठते थे तो वह लोग उनके खाने पीने के लिए अनिल की मैगी की दुकान पर नाव रोक देते थे। इससे क्षेत्र के दबंग से ठन गई वो झगड़े के लिए नए नए तरीके निकालने लगा। अश्वनी के मुताबिक उसने कुछ समय पूर्व में भी झगड़ा करे का प्रयास किया था मगर किसी तरह से मामला सुलट गया। नाव की सवारी के रुपयों को लेकर हुई मारपीट अश्वनी के मुताबिक दबंग व्यक्ति ने अपने लोगों को नाव चलाने के लिए गंगा में भी उतार दिया था। अश्वनी ने बताया कि वो लोग प्रति सवारी तीस रुपए लेते थे और दबंग व्यक्ति के लोगों ने प्रति सवारी बीस रुपए लेना शुरू कर दिया था। व्यापार खराब न हो जाए इसके लिए अश्वनी वह उसके साथियों ने भी बीस रुपए रेट कर दिए। इसी को लेकर दूसरा गुट चिढ़ गया। अश्वनी का आरोप है कि इसी को लेकर आरोपियों ने प्लान करके सोमवार को झगड़े की शुरुआत की। सोमवार को जब अश्वनी की मां और बहने शिवानी और प्रिंसी मैगी की दुकान पर मौजूद थी। उसी दौरान कुछ महिलाएं पहले लड़ने के लिए पहुंची। गंगा पार दूसरे गुट ने दुकानों में की तोड़फोड़, फायरिंग इंस्पेक्टर ग्वालटोली के मुताबिक जब इस तरफ मारपीट हो गई तो युवतियों के पक्ष के लोग गंगा पार पहुंच गए। वहां पर दूसरे गुट के लोगों ने दो दुकानों में तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया। वहां भी महिलाओं के साथ मारपीट की गई जिसमें वो घायल हो गई। इंस्पेक्टर ग्वालटोली के मुताबिक गंगा पार मारपीट के दौरान फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली थी। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। तीस लोग पीछे से आए और शुरू हो गई मारपीट अश्वनी के मुताबिक महिलाओं के पीछे से एक के बाद लगभग तीस लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में दोनों बहने शिवानी और प्रिंसी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अश्वनी के मुताबिक आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण वो लोग दबंगई करते हैं। डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से एफआईआऱ दर्ज की जाएगी। जिस तरह की अराजकता की गई है इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों गुटों का नाव चलाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से महिलाएं घायल है। एक पक्ष की एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:31 pm

टीकमगढ़ में भगवान के मिलन की प्राचीन परंपरा:किलाधीश मंदिर में एकत्रित हुए 17 मंदिरों के भगवान, भंडारे में श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण

जिले के नगर परिषद लिधौरा के प्राचीन किलाधीश मंदिर में सोमवार को ठाकुर जी मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें नगर के प्राचीन मंदिरों के भगवान एक साथ विराजमान किए गए। भगवान का मिलन समारोह देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु किलाधीश मंदिर पहुंचे। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से शाम 4 बजे से नगर भंडारा शुरू कराया गया। लिधौरा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर सहाय पस्तोर ने बताया कि हर साल नगर में ठाकुर जी मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर नगर के 17 प्राचीन मंदिरों के भगवान किलाधीश मंदिर में एकत्रित हुए। अलग-अलग मंदिर समितियों के सदस्य अपने-अपने मंदिरों से भगवान को विमान में विराजमान कर किलाधीश मंदिर ले गए। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर भगवान की पूजा अर्चना की। किलाधीश मंदिर समिति के सदस्यों ने भगवान की विधि विधान से अगवानी की। सभी 17 मंदिरों के ठाकुर जी को मंदिर परिसर में एक साथ विराजमान कर विधि विधान से आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से प्रसाद वितरण और भंडारा शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि नगर भंडारे में लिधौरा के अलावा आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने ठाकुर जी मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। भजन संध्या का होगा आयोजन किलाधीश मंदिर समिति ने बताया कि ठाकुर जी मिलन समारोह के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। रात 8 बजे आरती के बाद सभी मंदिरों से आए ठाकुर जी को विदा किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या शुरू होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:30 pm

भीलवाड़ा में अंबेडकर सर्किल की रेलिंग चुरा ले गए चोर:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे समाधान

भीलवाड़ा के मंगरोप कस्बे में अंबेडकर सर्किल के बाहर गंदगी के ढेर, कीचड़ फैलने और सर्किल की स्टील की रेलिंग चोरों द्वारा चुराकर ले जाने के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने आज सर्किल के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके कारण आज हम सबको यहां इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है। विरोध प्रदर्शन करने आए वार्ड पंच राहुल खटीक ने बताया कि 2014 में अंबेडकर सर्किल बनाया गया था। यहां अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उस समय यह सर्किल काफी सुंदर था, प्रशासन की देखरेख के अभाव में इस सर्किल की आज दयनीय स्थिति बन चुकी है। चारों और कीचड़ भरा रहता है, गंदगी के ढेर लगे हैं और इसकी स्टील की रेलिंग भी चोर चुरा कर ले गए। यहां कीचड़ भरा रहने से आने जाने वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया। अधिकारियों ने इसकी रिपेयरिंग करवाने की बात कही थी, लेकिन अब तक इसका कुछ भी नहीं हुआ है। तहसीलदार को भी इस बारे में बताया जा चुका है, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है, इसलिए आज हम सभी गांव वालों को यहां पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रशासन से हम सब यही मांग करते हैं कि इसकी रेलिंग लगाई जाए और यहां साफ सभी व्यवस्था को सुधारा जाए।इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सर्किल के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:30 pm

फरीदाबाद में रिटायर्ड अफसर को पत्नी समेत बनाया बंधक:नकदी और गहने लूट बदमाश फरार, खाते में ट्रांसफर किए डेढ़ लाख

फरीदाबाद जिले में पुलिस कमिश्नर आवास से चंद कदम दूरी पर बदमाशों ने रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर मारपीट की और नकदी व गहने लूट कर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपती को करीब डेढ़ से दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उनके हाथ पैर बांधकर लूटपाट करते रहे। बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग दंपती ने साहस करके शोर मचाया। शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोग आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। खाना खाकर सोने गए थे दंपती सेक्टर 21 सी निवासी चंद्र मोहन राजपूत(82) रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड हैं। वह पत्नी कमला (80) के साथ यहां रहते हैं, जबकि बेटे सैन्य अधिकारी हैं। उन्होंने अनखीर पुलिस चौकी को दी शिकायत में कहा कि 28 दिसंबर की रात को लगभग 10-45 बजे भोजन करके एक की कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक दूसरे कमरे से बहुत जोर की आवाज आई। पिछले आंगन का खुला मिला दरवाजा आवाज सुनकर पत्नी ने जाकर देखा, तो दूसरे कमरे में दो बदमाश उम्र लगभग 22-25 वर्ष मौजूद थे। कमरे का पिछले आंगन का दरवाजा खुला हुआ था। दोनों को देखते ही बदमाशों ने पेचकस और अन्य नुकीली चीज से पीड़ित दंपती पर हमला कर दिया। हाथ पैर बांधकर लूट पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हमला करने के बाद जमीन पर गिरा दिया और फिर रिटायर्ड अधिकारी के हाथ पैर बांध कर और लूटपाट शुरू कर दी। बुजुर्ग को बांधने के बाद बदमाश मारपीट करते रहे और कीमती सामान के बारे में पूछते रहे। घर में रखे सोने के गहने और पत्नी के पहने हुए सोने के गहने, 15 हजार रुपए, कार्ड, मोबाइल, कान की नई मशीन व उसका चार्जर, गाड़ी चाबी लूट लिए। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने दोनों(पति पत्नी) को जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल के यूपीआई अकाउंट का सिक्योरिटी ले ली और उससे करीब डेढ़ लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने बताया बदमाशों ने सोने की चार चूड़ियां, सोने की चेन व लोकेट, दो सोने की अंगूठी, चार विदेशी घड़ि‌यां, लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए और पुलिस को सूचना दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके चेहरे, हाथ, पैर, गले और सिर में चोट आई है। सूचना मिलने पर बाहर रहने वाले सैन्य अधिकारी बेटा भी पहुंच गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर अनखीर पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि क्राइम ब्रांच 48 और अनखीर चौकी की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:26 pm

इंदौर के नेहरू होस्टल में मिलन समारोह:पूर्व छात्रों ने ताजा की अपनी यादें, आदिवासी लोकनृत्य भी किया

टंट्या भील चौराहा भंवरकुआं स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू पोस्ट मेट्रिकोत्तर आदिवासी बालक छात्रावास में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। छात्रावास से पढ़ाई कर अब कहीं अलग-अलग शहर में शासकीय सेवा दे रहे हैं कर्मचारी। क़रीब 300 से ज्यादा वरिष्ठ शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठजनों द्वारा आदिवासी क्रांतिकारियों तथा अन्य पुरखों सहित सरस्वती माता की नीम के पत्ते तथा ज्वार के दाने, चावल से प्राकृतिक पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात होस्टल के सभी वरिष्ठजन कनिष्ठजन द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा होस्टल के दिवंगत वरिष्ठजन कनिष्ठजन को श्रद्धांजलि स्वरूप मौन धारण किया गया। इसके पश्चात वर्षानुसार वर्ष 1963 से 2024 तक सभी वरिष्ठजन को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। होस्टल के वरिष्ठजन द्वारा वर्तमान छात्रों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया। होस्टल के प्रथम विद्यार्थी इंद्रजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- विद्यार्थी जीवन में नशाखोरी और प्रेम प्रसंग से बचना चाहिए। सफलता प्राप्त करने के लिए उक्त दोनों बातें बाधक है। हमें मां-बाप के संघर्ष को देखकर आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम के बीच में छात्रों द्वारा आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1962 से 2024 के पूर्व छात्र उपस्थित रहे। संचालन राकेश देवडे़ बिरसावादी तथा रामलाल बघेल, और बाबूलाल बघेल, संदीप सिसौदिया द्वारा किया गया। आभार कर्नल मंडलोई के द्वारा व्यक्त किया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:26 pm

GPM में दुर्गावाहिनी ने निकाली मानवंदन यात्रा:रानी दुर्गावती के 500वें जयंती पर निकाली गई रैली, बड़ी संख्या में शामिल हुई युवितयां

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दुर्गा वाहिनी ने रानी दुर्गावती को समर्पित मानवंदन यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में युवती शामिल हुई। मानवंदना यात्रा रानी दुर्गावती के 500वें जयंती के मौके पर निकाली गई थी। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका प्रीति दुबे ने रानी दुर्गावती के साहस के बारे में बताया। । विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के द्वारा बहनों को धर्म और राष्ट्र के लिए कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी कामता महराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ,राजकुमार कश्यप ,भागवत राठौर, वैशाली पाण्डेय ,कशिश साहू,पायल वैष्णव, आकांक्षा साहू,शिवानी, दिशा, कुसुम, किरण, रानी,शालिनी और बड़ी संख्या में दुर्गावाहिनी के सदस्य शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:25 pm

भोपाल की मेडिकल स्टूडेंट की पचमढ़ी में मौत:दोस्तों के साथ हिल स्टेशन घूमने आई थी; पिता रेलवे में हैं अफसर

भोपाल से हिल-स्टेशन पचमढ़ी घूमने आई एक एमबीबीएस मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे से 8.20 बजे के बीच गिरिराज होटल पचमढ़ी की है। छात्रा अपने दोस्तों के साथ आई थी। सोमवार सुबह छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी। इसके बाद उसे साथी हॉस्पिटल ले गए। कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण फिलहाल अज्ञात है। पचमढ़ी थाना पुलिस ने पिपरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। आज ही भोपाल लौटना थाछात्रा नित्या पिता मदनलाल साहू (21) गैलेक्सी सिटी अवधपुरी, भोपाल की रहने वाली है। वह भोपाल के RKMC मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। नित्या अपने दोस्तों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ घूमने 29 दिसंबर को आई थी। पचमढ़ी की गिरिराज होटल में उन्होंने दो रूम बुक किए। एक रूम में छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ रुकी और दूसरे रूम में बॉयज फ्रेंड्स रुके थे। सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटना था। हार्ट अटैक की आशंकासोमवार को उसे अस्पताल लाया गया। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। परिजन देर शाम को मृतका का शव भोपाल ले गए। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया मेडिकल छात्रा दोस्तों के साथ में पचमढ़ी आई थी। छात्रा को उल्टियां हो रही थी। भोपाल में रेलवे अफसर हैं पिता छात्रा के मामा मुकेश साहू ने बताया, मृतका के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी हैं। मौत की जानकारी मिलने के बाद माता-पिता और परिजन भोपाल से पचमढ़ी पहुंचे। शव का पिपरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ। मामा साहू ने कहा कि भांजी नित्या की मौत कैसे हुई, इसकी जांच होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:24 pm

राजनांदगांव आरक्षक भर्ती गड़बड़ी...4 और आरोपी गिरफ्तार:इनमें 3 पुलिसकर्मी और एक महिला अभ्यर्थी, अबतक 11 लोगों की गिरफ्तारी

राजनांदगांव आरक्षक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरक्षक विकास सिंह राजपूत (27), आरक्षक कार्तिक देशलहरे (43), आरक्षक सुन्दर लाल नेताम (46) और महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी (23) शामिल है। नेहा चंद्रवंशी पर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़वाने का आरोप है। इससे पहले 4 पुलिसकर्मी, 2 टेक्नीशियन, 1 महिला अभ्यर्थी सहित अबतक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में आगे की जांच जारी है। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। इसमें केस में बड़े अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:23 pm

लुधियाना में टाटा स्टील के नाम पर 1.12 करोड़ ठगे:रिटायर कर्मचारी को किया ब्लैकमेल, करोड़ों के मुनाफे का दिया लालच

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सेवानिवृत्त कर्मचारी को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी 1.12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शामिल पाए गए। खुद को टाटा स्टील का कर्मचारी बता रहे आरोपियों ने फर्जी जमीन सौदा करके शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर को ठगा। आरोपियों ने दावा किया कि वे टाटा स्टील की नई इकाई के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे और उन्होंने पीड़ित जगदीश लाल को आकर्षक मुनाफे का वादा करके लालच दिया। आरोपियों की पहचान ओल्ड सिविल अस्पताल रोड निवासी सतिंदर सिंह, उनके भाई परमिंदर सिंह, पीएसपीसीएल के पूर्व जूनियर इंजीनियर दलेर सिंह निवासी गुलमोहर नगर अमलोह, बाबा जसवंत सिंह निवासी तंगराला अमलोह, अनिल सिंह सैनी, बिलाल अहमद और देहरादून, उत्तराखंड के आशुतोष गुप्ता और उत्तराखंड के ही राम सिंह थापा के रूप में हुई है। 2023 का है मामला बसंत एवेन्यू, दुगरी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर जगदीश लाल ने बताया कि 2023 में एक परिचित के जरिए अमलोह निवासी बाबा जसवंत सिंह ने उनसे संपर्क किया था। जसवंत सिंह ने टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने संबंध होने का दावा किया और एक आकर्षक सौदे का प्रस्ताव रखा। बाद में उसने दलेर सिंह से परिचय कराया, जिसने आगे बताया कि टाटा स्टील लुधियाना-राजपुरा क्षेत्र में एक बड़ी इकाई स्थापित करना चाहता है और इस परियोजना के लिए काफी जमीन की जरूरत है। आरोपियों ने टाटा स्टील के लिए जमीन खरीदने में मदद करने पर जगदीश को भारी कमीशन देने का वादा किया और दावा किया कि सौदे का मुनाफा करोड़ों में होगा। इस संभावना से आकर्षित होकर जगदीश जमीन खरीदने में मदद करने के लिए तैयार हो गया और आरोपियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। जाली दस्तावेज और नकली मुहर बनवाई अपने दावों को विश्वसनीय बनाने के लिए आरोपियों ने टाटा स्टील के कथित तौर पर जाली दस्तावेज और नकली मुहर पेश कीं। उन्होंने जगदीश को उनकी प्रामाणिकता का दावा करते हुए मुहर लगे कागज भी सौंपे। समय के साथ, जगदीश ने उन्हें कई संपत्तियां दिखाईं और कुछ पर समझौते को अंतिम रूप दिया। आरोपियों ने उच्च मूल्य के दस्तावेज तैयार करने के लिए 8 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद, उन्होंने अतिरिक्त खर्च के बहाने और पैसे ऐंठ लिए, आखिरकार जगदीश से 1.12 करोड़ रुपए ठग लिए। 3 दिसंबर 2023 को की थी पुलिस से शिकायत जगदीश ने बताया कि 2023 में तथाकथित डील के बाद आरोपी लगातार मामले को टालते रहे और पैसे लौटाने से कतराते रहे। पैसे लौटाने के लिए बार-बार कहने पर भी आरोपी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया। 3 दिसंबर 2024 को जगदीश ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई। कई सप्ताह की जांच के बाद दुगरी पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 506 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ आरोपी पहले से ही आपराधिक मामले में संलिप्त होने के कारण जेल में बंद हैं, जबकि कुछ फरार हैं। हनीट्रैप मामले में हो चकी गिरफ्तारी पीएसपीसीएल के जेई दलेर सिंह, उनके सहयोगी ब्राउन रोड निवासी सतिंदर सिंह उर्फ ​​सोनू, राम सिंह थापा और थापा की बेटी मिशेल थापा को डिवीजन नंबर 7 थाने की पुलिस ने 6 दिसंबर को लाइनमैन को हनी ट्रैप में फंसाने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे 65.45 लाख रुपये नकद ऐंठ लिए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:23 pm

खेत में टैक्ट्रर पलटने से ड्राइवर की मौत:रायगढ़ में कीचड़ से निकालने के दौरान नीचे दबा, चली गई जान

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खेत से ट्रैक्टर निकालने के दौरान पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद (30) सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पहुंचा। यहां उसने ट्रैक्टर से कृषि काम शुरू किया, लेकिन तभी ट्रैक्टर का पहिया कीचड़ में फंस गया। गजानंद ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वो निकल नहीं रहा था। बाद में दोबारा कोशिश करने पर एकाएक ट्रैक्टर पलट गया और गजानंद उसके नीचे दब गया। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर के नीचे से बाहर निकाला आसपास काम कर रहे ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई, तो काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उसे किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। इसके बाद तत्काल गजानंद को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:13 pm

व्यापारियों ने डीटीओ के बाहर किया प्रदर्शन:3 लाख के ट्रक का काटा 1.30 लाख का चालान, परिवहन विभाग पर परेशान करने का आरोप

जिले में सोमवार को हनुमानगढ़ मैत्री संघ के सदस्यों ने जिला परिवहन अधिकारी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा उद्योगपतियों और व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने और फैक्ट्रियों में कार्यरत वाहनों पर भारी-भरकम चालान थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांग नहीं मानने पर आंदोलन को मजबूर होंगे। उद्योगपति शिवरत्न खड़गावत ने बताया कि उनकी फैक्ट्री के अंदर उपयोग में लाए जा रहे एक ट्रॉले का चालान किया गया, जिसकी कीमत केवल तीन लाख रुपये है, लेकिन उस पर 1.30 लाख रुपए का चालान लगाया गया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री परिसर के अंदर चलने वाले ट्रॉले पर चालान लगाने का कोई औचित्य नहीं है। खड़गावत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 155 टन तक का माल ट्रॉलों में लाया और ले जाया जा रहा है, जो कानूनी सीमा से कई गुना अधिक है। इसके बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारी इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार एक ओर राइजिंग राजस्थान जैसी योजनाओं के माध्यम से नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों और व्यापारियों को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं, दूसरी ओर विभागीय अधिकारी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार की नीतियां और कार्रवाइयां व्यापार और उद्योग को बंद करने की ओर धकेल रही हैं। मैत्री संघ के सदस्यों ने मांग कि फैक्ट्री परिसर में काम करने वाले वाहनों को सार्वजनिक यातायात के नियमों के तहत नहीं रखा जाना चाहिए। इन वाहनों का उपयोग केवल उत्पादन कार्यों के लिए होता है और इनका सड़क यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। हनुमानगढ़ मैत्री संघ के सदस्यों ने पूरे प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को नाजायज तंग किया जाएगा तो हनुमानगढ़ मैत्री संघ एकजुट होकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत, राजेन्द्र बैद, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील जैन, विनोद मोदी, प्रशांत भारतीय, आत्मा सिंह नंदा, सुरेंदर कोठारी, मनोहर बंसल, विनोद बाठिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:12 pm

अभा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन:देवदर्शन के बाद लिया समाजसेवा, देश सेवा और सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प

समाज में सनातन काल से आज तक जो बुराइयां रहती हैं वह जागरूकता के साथ जन जागरण से ही दूर होती है। यह क्रम जारी रखना चाहिए, ब्राह्मण समाज का दायित्व है कि वह समाज को सही दिशा में नेतृत्व प्रदान करें और कुरिर्तियों को दूर करने में अग्रसर रहे।यह विचार अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत में अतिथियों ने महावीर बाग में व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को इंदौर में देश भर के 20 राज्यों से आए पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ । करीब 200 से ज्यादा पदाधिकारी इस अधिवेशन में सहभागी रहे। देव दर्शन के क्रम में सबसे पहले बड़ा गणपति मंदिर, हंस दास मठ, रणजीत हनुमान मंदिर आदि देव दर्शन के बाद समाज की रीति नीतियों पर मंथन किया गया। अतिथियों का मोती की मालाओं के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। 29 दिसंबर को तीन अलग-अलग सत्र में गौ सेवा सामाजिक एकजुट, विद्यार्थियों महिलाओं को निराश्रितों के लिए सेवा और रोजगार के अवसर में सहभागी बनाने, सिंहस्थ में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं उज्जैन बाबा महाकाल में सेवा कार्य आदि प्रस्ताव पर रविवार को चर्चा होकर पारित किया जाएगा। इसके बाद देशभर में सेवा का अभियान एकजुट के साथ अलग-अलग जिले संभाग और राज्यों में जारी रहेगा। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय महासचिव ओपी बैरागी, धीरज वैष्णव, कृष्णा बैरागी, प्रशांत महंत, सुरेश पाठक, बंटी बैरागी, प्रकाश वैष्णव, अनंत महंत, लोकेंद्र बैरागी आदि ने किया। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि सामाजिक एकता और एक जुटता के लिए लगातार प्रयास किए जाना जरूरी हे। समाज में जन जागरूकता से ही नए परिदृश्य का पटाक्षेप होगा। कार्यक्रम संयोजक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र महंत ने कहा कि यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि देश भर के 20 से ज्यादा राज्यों से अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के पदाधिकारियों का मां अहिल्या की नगरी इंदौर में आगमन हुआ है। यहां से नए संकल्प के साथ समाज और देश की सेवा में अग्रसर रहेंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वस्थ जीवन और स्वस्थ समाज का संकल्प लेकर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। ये प्रमुख पदाधिकारी अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ नोएडा से यूके स्वामी, राजबाला स्वामी, गुजरात सोमनाथ के पास वेरावल से अनिल देव मुरारी, जयपुर से दशरथ बैरागी, बांसवाड़ा से कुलदीप गृहस्ती, कोटा से भुवनेश कुमार वैष्णव, जयपुर से महेश चंद्र वैष्णव, करौली से विद्या वैष्णव, छत्तीसगढ़ से जीके वैष्णव, चित्तौड़ से चांदनी बैरागी, जानकीदास वैष्णव, सूरत से बद्री प्रसाद , तरुण बैरागी, पवन कुमार रामावत अमरावती, भोपाल से विजय दास आदि ने कहा कि रविवार को प्रस्तावों पर चर्चा के बाद क्रियान्वयन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:10 pm

29 साल बाद टिफिन और बैग लेकर स्कूल पहुंचे पूर्व-छात्र:एक-दूसरे से मिलकर भावुक हुए; सरस्वती विद्या मंदिर में एल्युमिनाई मीट में हुए शामिल

करीब 30 साल बाद पाली शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में फिर से एक क्लास लगी। जिसमें आए छात्र-छात्राओं की आंखों में नमी के साथ खुशी की यादें भी थी। सभी ने एक-दूसरे का मिलकर अभिवादन किया और फिर एक- दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को शेयर किया। दरअसल, सरस्वती विद्या मंदिर में 1995-96 बैच के पूर्व छात्रों की एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व छात्र स्कूल ड्रेस, टिफिन, बैग लेकर पहुंचे। करीब 30 साल बाद बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम में 82 विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ। शिशु मंदिर से क्लास की शुरुआतपूर्व छात्र पंकज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे शिशु मंदिर में हुई, जहां सभी पूर्व छात्र-छात्राएं ब्लू जीन्स, सफेद शर्ट और टाई पहनकर स्कूल बैग, टिफिन, पानी की बोतल, किताबें और कॉपियां लेकर पहुंचे। प्रार्थना, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, ईश वंदना, प्रतिज्ञा, देशभक्ति गीत, और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी सावधान, दक्ष, और आराम की आज्ञाओं का पालन करते हुए दरी पर हाथ जोड़कर बैठे। इसके बाद शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मानित शिक्षकों में भागीरथ, जब्बर सिंह, आनंद सिंह, अनिल बिस्सा, ओमप्रकाश, कपिल त्रिवेदी, किशोर सिंह, लोकेश शर्मा, सुमन दीदी, ललित देव शर्मा, घनश्याम बोधा, भीखाराम, प्रेमरत्न, भीमराज चौधरी, के.के. राजपुरोहित, दिवाकर आदि शामिल हुए। इस मौके पर शिक्षक अनिल बिस्सा ने कहा- हमारे विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं पूरी दुनिया में सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं। वहीं भागीरथ ने कहा कि परिवार में बच्चों को चारित्रिक शिक्षा देना बेहद जरूरी है। साथ ही हमें सामाजिक सेवा में भी योगदान देना चाहिए। किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। 9 लाख रुपए की राशि एकत्रित करने की घोषणाविद्या भारती जिला सचिव चंदनसिंह ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व छात्रों ने विद्यालय के सहयोग और शैक्षिक कार्यों के लिए कुल 9 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित करने की घोषणा की। इसके बाद सभी फार्म हाउस पहुंचे। वहां हाई टी के बाद एंकर परी जैन ने सभी को खेलों में शामिल किया। खेलों में हंसी-मजाक और उत्साह का माहौल ऐसा था कि हर किसी ने बचपन के किस्सों को सुनाया। विभिन्न गेम्स में हुई फनी एक्टविटीज ने सभी हंसाया। डिनर के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भावनात्मक चर्चा का दौर चला। इसके बाद लाइव ऑर्केस्ट्रा ने संगीत की मिठास से माहौल को और शानदार बना दिया। संगीत की धुन पर सभी ने घंटों तक नृत्य किया। आयोजन मंडल में प्रिंस बुबाकिया, मनोज नाबरिया, राजीव कोठारी, अमिता गुलेच्छा, रजनीश मेहता, पंकज जोशी, तरुण व्यास, रामपाल शर्मा, रमेश वडेरा, उषा गुलेच्छा आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। अंत में सभी ने आंखों में आंसू और दिल में भावनाओं के साथ एक-दूसरे से गले मिलकर विदा ली। सभी ने फिर मिलने का वादा करते हुए अपने घरों को निकले।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:08 pm

नए साल में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती:​​​​​​​डीजीपी ने जारी किया निर्देश, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं

प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नव वर्ष के माैके पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि जश्न मनाने की आड़ में कायदे-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। डीजीपी ने इस बारे में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नव वर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही गजेटेड अफसर के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए। इस मौके पर कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर संज्ञान में आते ही संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अफवाहों का खंडन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:08 pm

हिसार पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा:रेस्ट हाउस में सुनी लोगों की समस्याएं, बोले-केंद्र और राज्य सरकार विकास के पथ पर अग्रसर

केंद्र व राज्य सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है। यह बात सोमवार को लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बरवाला में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई के दौरान कही। नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को उनके निदान की दिशा में तत्परता से कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रदेश तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। मोदी के विजन और उनकी नेतृत्व क्षमता ने विश्व में भारत की साख को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्या के निवारण के लिए अहम साबित हो रहे हैं। समस्याओं के समाधान का बेहतर मंच आमजन द्वारा शिविर की सराहना की जा रही है, क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक बेहतर मंच मिला है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहकर उनकी समस्या का निराकरण करते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए बराबर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र से योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण हर वर्ग में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ई-गर्वनेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान पत्र तक पहुंच चुकी है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पर्ची-खर्ची को किया खत्म सरकार ने जनहित के कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है। जिनमें मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्र तथा हरियाणा सरकार ने पर्ची-खर्ची को खत्म करने का काम किया है, जिससे आज हर युवा के मन में विश्वास है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:04 pm

भिवानी में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत:रंगाई-पुताई का करता था काम, पिता की पहले ही हो चुकी मौत

भिवानी में ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव विनोद निवासी 24 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वह पेंटर का काम करता था। पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के मामा गांव बलंभा निवासी बलजीत ने बताया कि उसके भांजे 24 वर्षीय राहुल को गांव का ही रवि काम करवाने के लिए अपने ट्रैक्टर पर लेकर गया था। अचानक ट्रैक्टर गांव दिनोद के देवसर मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें राहुल ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसके बाद लोगों ने उसे सामान्य हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। राहुल रंग पेंट का काम करता था। वह दो भाई हैं, उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने राहुल का शव पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। भिवानी सदर थाना के जांच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गांव दिनोद के देवसर मोड़ पर एक ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:04 pm

मन की बात में बस्तर ओलिंपिक की चर्चा:पीएम मोदी ने कहा- युवाओं के लिए ये अवसर, तीरंदांजी में मेडल जीतने वाले शोरी को बताया आइकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 117वीं मन की बात में बस्तर ओलिंपिक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बस्तर ओलिंपिक युवाओं के कौशल को निखारने के लिए बहुत अच्छा जरिया है। पीएम मोदी ने बस्तर ओलिंपिक में तीरंदांजी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले जिले के तीरंदांज रंजू शोरी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने शोरी को बस्तर ओलिंपिक का आईकॉन बताया। नक्सल प्रभावित गांव चमई के रहने वाले रंजू शोरी अबतक तीरंदाजी की पांच स्पर्धा में मेडल जीत चुके हैं। वहीं 18 राज्य स्तरीय विभिन्न स्पर्धा में मेडल अपने नाम किया है। शोरी अब ओलिंपिक में खेलकर देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं। रंजू शोरी ने बताया कि खेल की बदौलत ही गांव से निकलकर वो बाहर की जिंदगी देख पाए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:01 pm

कांकेर में महिलाओं ने OBC जिला उपाध्यक्ष को दौड़ाकर पीटा:आरक्षण में कटौती के विरोध में प्रदर्शन; अपने ही नेताओं पर लगाया दलाली का आरोप

निकाय चुनाव में आरक्षण में कटौती को लेकर OBC वर्ग ने कांकेर में चक्काजाम कर दिया। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग में डटे कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने का मांग कर रहे थे, लेकिन अपर कलेक्टर को ज्ञापन देने से नाराज होकर अपने ही नेताओं से सवाल-जवाब करते झूमाझटकी पर उतर गए। भीड़ उग्र होती गई और OBC समाज के जिला उपाध्यक्ष को दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी, जिसे पुलिस के जवानों ने बस में बिठाकर बचाया। कांकेर में शाम 6 बजे तक सड़क जाम रखा गया। अंतिम समय में लगातार कलेक्टर को ज्ञापन लेने बुलाया जा रहा था। कलेक्टर के कांकेर में ना होने का हवाला देकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया गया। अपने नेताओं पर लगाया दलाली करने का आरोप ज्ञापन सौंपने के बाद अचानक भीड़ उग्र होने लगी और अपने नेताओं पर दलाली करने का आरोप लगाया। सवाल-जवाब के दौरान पदाधिकारी बचकर निकलने लगे और अचानक भीड़ ने जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस जवानों ने बचाया। जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को बचाने आए सह उप निरीक्षक चेतन साहू के ऊपर महिलाएं मारपीट करने का आरोप लगाकर धक्कामुक्की करने लगी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को लेकर फिर चक्काजाम शुरू करने लगे। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत करवाया और अपने-अपने घर जाने निवेदन किया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 8:00 pm

बुजुर्गों के लिए सेवाकार्य:इंदौर के अमर सेवाश्रम में बांटे सूट व ब्लेज़र सहित गर्म कपड़े

ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ता निर्लेश तिवारी ने अपने पिता स्व आरसी तिवारी ( वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार व सह संचालक कृषि) की स्मृति में अमर सेवाश्रम में बुजुर्गों को गर्म वस्त्र ( सूट व ब्लेज़र) भेंट किए। इस अवसर पर संस्थान की प्रमुख पार्षद कंचन गिदवानी, पूजा बालानी, रचना तिवारी, अंशिका एवं अमोघ आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था में वृद्धजन की सुविधा के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर तथा मेडिटेशन / प्रार्थना कक्ष है। पृथक भोजनशाला है। नि:शक्त सदस्यों को उनके कक्ष में ही भोजन परोसदारी की उत्तम व्यवस्था है। तिवारी परिवार एक दशक से ट्रस्ट में विशेष दिवसों पर सेवा भावना से सक्रिय है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 7:57 pm

यूपी में 7 साल में एनकाउंटर में 217 बदमाश ढेर:साढ़े सात हजार से ज्यादा घायल हुए; अपराधियों से 1490 करोड़ की संपत्ति जब्त

यूपी में सात साल में यूपी में 1490 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। 2500 करोड़ रुपए की संपत्ति को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। वहीं मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में 2667 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया गया। सोमवार को डीजीपी मुख्यालय ने 2024 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की जिसमें योगी सरकार के सात वर्षों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का लेखा जोखा पेश किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार प्रदेश में बीते सात सालों में 217 अपराधी पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए। 7799 अपराधी घायल हुए। इस दौरान पुलिस के 17 जवान शहीद हुए और 1644 पुलिस कर्मी घायल हुए। इस दौरान घोषित इनामी अपराधियों में 17849 अपराधी पकड़े गए, 25 हजार रुपए 50 हजार रुपए तक के 1883 अपराधी और 50 हजार रुपए से अधिक की इनाम राशि के 223 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। गैंगेस्टर एक्ट के 25238 मुकदमे दर्ज हुए और 78977 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 924 अभियुक्तों को रासुका के तहत पाबंद किया गया है। डीजीपी के प्रवक्ता आरके गौतम ने बताया कि इस अवधि में 140 अरब, 90 करोड़ 50 लाख 79 हजार रुपए की लागत की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है। इस दौरान अभियान चलाकर 68 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। माफिया गैंग के 1391 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 782 मुकदमे दर्ज किए गए और 611 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एंटी रोमियो स्क्वायड ने सात साल में 4 करोड़ लोगों को किया चेक महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमिया स्क्वायड ने इन सात सालों में लगभग 4 करोड़ लोगों को चेक किया। 10584 मुकदमे दर्ज किए गए और 13151 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और 83 लाख लोगों को चेतावनी दी गई। इसी तरह फूट पेट्रोलिंग के दौरान आठ करोड़ लोगों की चेकिंग की गई और पौने सात लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2629 करोड़ की नशीले पदार्थ भी पकड़े डीजीपी की ओर से बताया गया है कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन 4 अगस्त 2022 को किया। इसके तहत 6 नए थाने खोले गए। कार्रवाई के दौरान 27549 मुकदमे दर्ज किए गए। 2629 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी भ्ी की गई। इसके अलावा 352 करोड़ रुपए की अवैध शराब भी बरामद हुई। इस साल की गई प्रमुख कार्रवाई

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 7:55 pm

इंदौर महापौर की अपील 31 दिसंबर तक जमा करें संपत्तिकर:देर तक खुले रहेंगे कैश काउंटर, 1 जनवरी से लगेगा सरचार्ज

इंदौर नगर निगम ने सभी करदाताओं से वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्ति कर 31 दिसंबर तक जमा करने की अपील की है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा और राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने उक्त अपील जारी की है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से वर्ष 2024-2025 के संपत्ति कर पर सर-चार्ज लागू हो जाएगा। करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सभी जोनल ऑफिस, रजिस्ट्रार ऑफिस और निगम मुख्यालय स्थित सभी कैश काउंटर 31 दिसंबर को देर तक खुले रहेंगे, ताकि करदाताओं को भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 7:52 pm

प्रतापगढ़ में सांसद सीपी जोशी ने किए विकासकार्यों का उद्घाटन:बजरंगगढ़ को मिला नया पंचायत भवन, सामुदायिक भवन की बनी चारदीवारी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी और प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया। इन कार्यों को जनहित में समर्पित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई के अनुसार, सीपी जोशी और हेमंत मीणा ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ में नवीन पंचायत भवन, जीएसएस, सार्वजनिक कुआं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया की चारदीवारी, ग्राम पंचायत असावता के उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी, स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन में सीसी इंटरलॉकिंग, सामुदायिक भवन की चारदीवारी, शमशान घाट और सीसी इंटरलॉकिंग आदि कई विकास कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है और आम जन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। वहीं, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की मंशा है। यह उद्घाटन और लोकार्पण समारोह क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 7:52 pm

भिवानी में युवक को वाहन ने कुचला:हाथ कटने पर तड़पता रहा, समय पर इलाज ना मिलने से मौत

हरियाणा भिवानी के गांव गंडावास में अज्ञात वाहन ने आज सुबह एक व्यक्ति को कुचल डाला। जिस कारण सड़क पर कड़ाके की ठंड में वह घायल हालत में तड़पता रहा। समय पर संभाल ना होने व उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान गांव धारणवास निवासी नरेश के रूप में हुई है। परिजनों के हवाले किया शव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आज शाम उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के सिवानी थाना जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी। सिवानी के गंडावास मोड़ पर एक व्यक्ति का हाथ कटा हुआ है। ठंड में वहीं पड़ा रहने से हुई मौत युवक मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उक्त व्यक्ति का हाथ किसी वाहन से कुचला हुआ था। सुबह कोहरे के अंधेरे में अज्ञात वाहन उसे कुचल गया। हाथ कटी हुई हालत में घायल अवस्था में वह पड़ा रहा। सर्दी में उसे उपचार के लिए समय पर अस्पताल ना भिजवाने के कारण उसकी मौत हुई है। शुगर मिल महम में कार्य करता था मृतक की पहचान गांव धारणवास निवासी 56 वर्षीय नरेश के रूप में हुई। वह अविवाहित था और शुगर मिल महम में कार्य करता था। बताया जा रहा कि वह पैदल जा रहा था। इस दौरान उसे अज्ञात वाहन सुबह टक्कर मारकर फरार हो गया। हाथ कटने पर अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। सिवानी थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे सुमेर सिंह के बयान पर कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भिवानी सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2024 7:50 pm