डिजिटल समाचार स्रोत

मंडल अध्यक्ष का पद नहीं मिला, रोने लगा भाजपा नेता:मंत्री, विधायक पर लगाया मनमानी का आरोप; वीडियाे वायरल

छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष का पद नहीं मिलने पर एक भाजपा नेता भावुक होकर राेने लगा। उसने मंत्री, विधायक दिलीप अहिरवार पर मनमानी का आरोप लगाया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार चंदला विधानसभा क्षेत्र के गौरिहार और सरवई मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव करने के आरोप लगाए है। वहीं नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद, जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौरिहार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त कर दी है। जिससे चंदला विधानसभा क्षेत्र के पाल समाज में पार्टी के प्रति आक्रोश है। वहीं सरवई मंडल में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए केवट समाज के लोग इसका विरोध कर रहे है। गौरिहार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त होने के बाद पूरी विधानसभा क्षेत्र के पाल समाजजन एकजुट हो गए है, वहीं सरवई मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति में गड़बड़ी होने से केवट समाज के लोग भी एकजुट हो गए है। उनका कहना है कि, अगर पार्टी जल्द ही पाल और केवट समाज के हित में फैसला नहीं लेती तो वह भाजपा के खिलाफ बगावत करने को तैयार है। दरअसल, जिला चुनाव अधिकारी योगेश कुमार सक्सेना के द्वारा जारी सूची में गौरिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करण पाल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। वहीं कुछ घंटे बाद दूसरे पत्र जारी कर बताया गया कि, भाजपा के गौरिहा मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचिन प्रक्रिया निर्धारित मापदंड पर उचित नही पाई गई, जिससे प्रक्रिया निरस्त की जाती है। भाजपा संगठन द्वारा इस तरीके का हवाला देकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करण पाल की निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त कर दी। इसी बात से नाराज पाल समाज ने गौरिहार मंडल परिसर में बैठक का आयोजन किया और संगठन पर नाराजगी जताते हुए रविकरण पाल को वापस मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष के चयन में गड़बड़ी के आरोप भारतीय जनता पार्टी के सरवई मंडल के लिए मंगी केवट और नाथूराम पटेल के बीच चुनाव हुआ। मंगी केवट ने बताया कि, उसे 11 वोट मिले वहीं नाथूराम पटेल को सिर्फ 9 वोट मिले। मंगी का आरोप है कि, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के हस्तक्षेप के कारण नाथूराम पटेल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। मंगी के मुताबिक वह पिछले 21 वर्षों से भाजपा की सेवा करता आ रहा है। पार्टी के लिए लंबे समय से काम करने के बाद भी मंडल अध्यक्ष का पद उन्हें नहीं दिया गया। पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। जिस व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है वह 2010 से पार्टी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा केवट समाज समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, मगर समाज को प्रतिनिधित्व देने में राजनीति हो रही है। वह अपना दर्द बताते हुए भावुक होकर राेने लगा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:27 pm

पीएचडी चैम्‍बर ने राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर जारी किया श्‍वेतपत्र:राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था 2030 तक 400 बिलियन डॉलर के पार जाने का किया दावां

राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था 2030 तक 400 बिलियन अमरीकी डॉलर के पार पहुंच सकती है। पीएचडी चैम्‍बर ने मंगलवार को राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया। इस मौके पर पीएचडी चैम्‍बर राजस्‍थान के अध्‍यक्ष दिग्विजय ढाबरिया, वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ एसपी शर्मा, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, सह-अध्‍यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, युवा शाखा के संयोजक आयुष्‍मान फलोद, रीजनल डायरेक्‍टर आरके गुप्‍ता और मीडिया हैड अपराजिता मौजूद रहे। पीएचडी चैम्‍बर की रिसर्च ब्यूरो टीम ने राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था का गहन अध्ययन किया है। इसके लिए पिछले कई दशक में हुई ग्रोथ की गति को ध्‍यान में रखते हुए भविष्‍य की संभावनाओं का आंकलन किया गया है। डॉ एसपी शर्मा ने बताया कि राजस्‍थान की जीडीपी 6 साल में 30 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगी। प्रतिव्यक्‍ति आय में भी 10 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान है। निरंतर बुनियादी ढांचे में सुधार, विभिन्न सेक्‍टर में औद्योगिक विकास, उन्नत खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन के लिए बुनियादी सुविधाएं, ऊर्जावान युवा शक्ति राजस्‍थान को देश की प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के तैयार है। राजस्‍थान में खासतौर से ईआरसीपी , दिल्‍ली- बडौदा एक्‍सप्रेस वे, पेट्रोकैमिकल जोन, विभिन्‍न सेक्‍टर्स के लिए 9 नई पॉलिसी, निवेश प्रोत्‍साहन के लिए राइजिंग राजस्‍थान का आयोजन, मिनरल और सोलर सेक्‍टर राजस्‍थान के आर्थिक विकास को गति देंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 26 लाख एमएसएमई हैं, यदि एक इकाई में एक नये व्‍यक्‍ति को रोजगार मिलता है तो प्रदेश में 26 लाख लोगों को नया रोजगार मिलेगा। दिग्‍विजय ढाबरिया ने कहा कि सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी प्रयास किए हैं, इसके साथ यदि कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस पर ध्यान दिया जाए तो राजस्‍थान देश के आर्थिक विकास का नेतृत्व कर सकता है। इसमें कॉस्‍ट ऑफ फाइनेंस, इलेक्‍ट्रिसिटी, लॉजिस्‍टिक, लेबर और कम्‍पलाइंसेज शामिल है। इस मौके पर पीएचडी चैंबर की यंग बिजनेस लीडर फोरम की वेबसाइट भी जारी की गई। आज पीएचडी हाउस में फूड प्रोसेसिंग उद्योग पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्योग मंत्री राज्‍यवर्धनसिंह राठौड़ शिरकत करेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:20 pm

चंदेरी में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ईको रिट्रीट का शुभारंभ:सांस्कृतिक गतिविधियों और लाइव बैंड ने स्थानीय निवासियों का मोहा मन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन और सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी में ‘चंदेरी ईको रिट्रीट एंड फेस्ट’ की शुरुआत बुधवार से कर दी गई। स्थानीय कलाकारों ने मालवा और बुंदेलखंड लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। जिसके बाद मुसाफिर बैंड ने बॉलीवुड के गीतों पर सबको थिरकाया। टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि, चंदेरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से ‘चंदेरी ईको रिट्रीट’ की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसका प्रतिसाद उत्साहजनक रहा। अब दूसरे संस्करण में नए अंदाज और नई गतिविधियों के साथ इसे ओर अधिक रोमांचित बनाया गया है। प्राकृतिक नजारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच लग्जरी टेंट सिटी का आनंद लेने के साथ ही स्थानीय शिल्पकला को प्रचारित किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में टूरिज्म बोर्ड के एडवाइजर युवराज पडोले, सनसेट डेटर्स कैम्प के हितेश्वर सिंह और प्रणव राठौर भी मौजूद थे। आकर्षक गतिविधियां होंगी मुख्य आकर्षण इको रिट्रीट के अंतर्गत पर्यटन और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। अपर प्रबंध संचालक ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में क्रेकर शो, फिल्म टूरिज्म वर्कशॉप और फैशन शो शामिल हैं, जो मनोरंजन और रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे। सायक्लोथॉन में प्रतिभागी चंदेरी की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां क्षेत्रीय कला और परंपराओं को दर्शाएंगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित पेंटिंग स्पर्धा उनकी रचनात्मकता को निखारेगी। पर्यटक स्थानीय शिल्पकारों और चंदेरी बुनकरों के साथ चर्चा कर उनकी समृद्ध कला और कौशल को समझने का मौका पाएंगे, जो क्षेत्रीय पहचान को उजागर करेगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास हेतु जागरूकता कार्यशालाएं होंगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:18 pm

रायपुर में मदर टेरेसा वार्ड के लोगों को मिली सौगात:पार्षद अजीत कुकरेजा ने सवा करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद अजीत कुकरेजा ने बुधवार को 1.25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। पार्षद ने देवार पारा में 32 लाख रुपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं 62 लाख रुपए का बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा में नाली कवर्ड निर्माण कार्य, छतो में वाटर प्रोडिंग, स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण कार्य के लिए और तेलीबांधा मुख्य रोड में कवर्ड नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। पिछले 5 वर्षों में पार्षद अजीत कुकरेजा ने वार्ड में लगभग 16 करोड़ के अलग-अलग विकास कार्यों को पूर्ण किया है। इस मौके पर पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि वार्ड का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और मैं लगातार वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयासरत हूं। वार्ड का विकास कार्य लगातार किया जा रहा है और जितने भी थोड़े बहुत कम बचे हैं उसे भी मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द पूरा कर सकूं। इस अवसर पर गणमान्य नागरीकरण, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:16 pm

महानिर्वाणी पीठाधीश्वर इंदौर आएंगे:स्वामी विशोकानंद भारती 21 दिसंबर को मां गिरिजा निवास में, यहां से कुंभ में जाएंगे

महानिर्वाणी पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती प्रयागराज कुंभ मेले में जाने के पूर्व 21 दिसंबर को रतलाम से सड़क मार्ग से सांय 7 बजे इंदौर पहुचेंगे। वे यहां पारसी मोहल्ला छावनी स्थित मां गिरिजा निवास पर अपने भक्तों और मालवांचल के श्रद्धालुओं को दर्शन एवं सत्संग का लाभ प्रदान करेंगे। मां गिरिजा निवास महोत्सव समिति के संयोजक विनोद सिंघल एवं डॉ. अदिति सिंघल ने बताया कि स्वामी विशोकानंद भारती 22 दिसंबर को सुबह कोलकाता के लिए इंदौर से विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे। वे यहां मां गिरिजा निवास पर भक्तों से मुलाकात एवं सत्संग के बाद विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पहुंचकर वहां भी भक्तों को दर्शन देंगे तथा अगली सुबह अर्थात 22 दिसंबर को विमान से कोलकाता और वहां से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए प्रस्थित होंगे। मालवांचल के भक्तों को वे करीब तीन वर्षों बाद दर्शन देने आ रहे हैं। कुंभ मेले में सबसे वरिष्ठ आचार्य होने के नाते शाही स्नान में उनका क्रम भी अग्रणी रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:16 pm

सोयाबीन खरीदी में लापरवाही पर किसानों का आक्रोश:पूर्व विधायक की दखल से शुरू हुई प्रक्रिया; आंदोलन की चेतावनी दी

राजगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के दौरान किसानों को लगातार अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ा का पूरा स्थित खरीदी केंद्र पर तीन दिनों से सोयाबीन की तुलाई ठप होने से नाराज किसानों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि बिजली की अनुपलब्धता और अन्य अनियमितताओं के कारण उनकी उपज तौली नहीं जा रही है, जिससे उनका कीमती समय और मेहनत बर्बाद हो रही है। जब इस समस्या की जानकारी पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया। केंद्र प्रभारी ने बिजली की समस्या का हवाला दिया, जिस पर पूर्व विधायक ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत जनरेटर की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में जनरेटर की व्यवस्था कर खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई। किसानों ने यह भी शिकायत की कि केंद्र पर उनकी उपज को मनमाने मापदंडों के आधार पर खारिज किया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर पूर्व विधायक ने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अव्यवस्थाएं जारी रहीं, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:15 pm

बडोरा कृषि मंडी में देर रात हम्मालों की हड़ताल:शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर काम रोका; कल मंडी समिति की बैठक में होगा फैसला

बैतूल की बडोरा स्थित कृषि उपज मंडी में देर रात मंडी में कार्यरत करीब 200 हम्मालों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने नीलाम के बाद तौल बंद कर दिया। वे उन्हें दिए जाने वाले शुल्क को बढ़ाने की मांग कर रहे है। आज मंडी में देर शाम उपज की नीलामी के बाद हम्माल हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग थी कि उन्हें वर्षों से दिया जा रहा सुविधा शुल्क बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इसकी मांग करते हुए मंडी में कार्यरत करीब 200 हम्मालों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने मंडी में आने वाले उपज को तौलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रदीप तिवारी और मंडी सचिव शीला खातरकर ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन मंडी के हमाल मानने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान मौके पर बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बैतूल बाजार का पुलिस बल भी टी आई अंजना धुर्वे के साथ मौके पर पहुंच गया। गुरुवार को मंडी समिति की बैठक में होगा फैसला हम्मालाें का कहना है कि वर्षों से वे बेहद कम शुल्क पर कर रहे हैं। अब इस दौर में उनका शुल्क बढ़ाया जाना चाहिए। मंडी सचिव शीला खातरकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि हड़ताल पर गए हम्माल अभी वापस नहीं लौटे हैं। उन्हें समझाइश दी गई है। गुरुवार को मंडी समिति की बैठक में उन्हें दिए जाने वाले शुल्क पर निर्णय लिया जाएगा। इस कमेटी में भारसाधक अधिकारी बैतूल एसडीएम समेत व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और किसानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जो सुविधा शुल्क पर निर्णय लेंगे। अभी मिलते है प्रति क्विंटल ₹9 रु 75 पैसे बता दें कि अब तक मंडी में कार्यरत हम्मालों को ₹9 रु 75 पैसे प्रति क्विंटल की दर पर शुल्क दिया जाता रहा है। लेकिन, अब वे ₹24 रु प्रति क्विंटल प्रति कट्टी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल से मंडी में तौल रुक गया है। इस पर कल भी असर पड़ने की आशंका है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:12 pm

इंदौर के गीता भवन में भागवत कथा:भास्करानंदजी बोले- मृत्यु तो जीवन का शाश्वत सत्य, मृत्यु से कोई बच नहीं सकता, 19 दिसंबर को कृष्ण जन्मोत्सव

मनुष्य को संसार में सबसे बड़ा डर मृत्यु का होता है, लेकिन दूसरों की मृत्यु को देखकर भी हम कोई सीख नहीं लेते। मृत्यु तो जीवन का शाश्वत सत्य है, मृत्यु से कोई भी बच नहीं सकता। जिसकी कोई गारंटी नहीं, उसका नाम जीवन और जिसकी शत-प्रतिशत गारंटी उसका नाम मृत्यु। संसार का चक्र बड़ा अजीब है। हममें से कोई भी ऐसा नहीं होगा, जिसने कोई मृत्यु न देखी हो, लेकिन मृत्यु के प्रति हमारा वैराग्य केवल श्मशान घाट तक ही बना रहता है। विडंबना यह है कि 83 लाख 99 हजार 999 जन्मों के बाद हमें यह दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है फिर भी हम भगवान का नाम लेने में कंजूसी कर रहे हैं। मृत्यु को महोत्सव बनाने की जरूरत है। जब तक परमात्मा का प्रेम हमारे जीवन में नहीं उतरेगा, तब तक मृत्यु को महोत्सव में नहीं बदला जा सकता। साध्वी कृष्णानंद ने सुनाए भजन श्रीधाम वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने बुधवार को गीता भवन सत्संग सभागृह में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट एवं गोयल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन उक्त प्रेरक विचार व्यक्त किए। संगीतमय कथा के दौरान साध्वी कृष्णानंद द्वारा प्रस्तुत भजन भी भक्तों को आल्हादित बनाए हुए हैं। कथा 22 दिसंबर तक प्रतिदिन अपरान्ह 4 से सायं 7 बजे तक होगी। कथा शुभारंभ के पूर्व व्यासपीठ का पूजन आयोजन समिति की ओर से प्रेमचंद –कनकलता गोयल, विजय-कृष्णा गोयल, आनंद –निधि गोयल, आशीष-नम्रता गोयल आदि ने किया। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गीता भवन आ रहे हैं। कथा के दौरान गुरूवार, 19 दिसंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर माखन-मिश्री की मटकियों और रंगीन गुब्बारों से कथा स्थल को श्रृंगारित कर पंजीरी एवं सूखे मेवे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। बड़ा अजीब है संसार का चक्र महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने कहा कि संसार का चक्र बड़ा अजीब है। कीड़े को खाने के लिए मेंढक, मेंढक को लपकने के लिए सांप, सांप को पकड़ने के लिए मोर, मोर को झपटने के लिए शेर औऱ शेर को पकड़ने के लिए बहेलिया पीछे लगे हुए हैं। यह संसार का सत्य है। हर किसी के पीछे मौत लगी हुई है, लेकिन वह इन सबसे बेखबर होकर अपने लक्ष्य की ओर भटक रहा है। मनुष्य का जीवन उस घड़े की तरह है, जिसमें छिद्र है और श्वांस रूपी पानी भरा है। यह एक-एक बूंदकर घट रहा है अर्थात हमारी आयु कम होती जा रही है। बचपन से यौवन, यौवन से प्रौढ़ावस्था और प्रौढ़ से वृद्धावस्था में पहुंचने का समय पता ही नहीं चलता। मनुष्य को मृत्यु से डर इसलिए भी लगता है कि वह वहां अकेला जाएगा। जीते जी हमने एकांत में रहने का अभ्यास नहीं किया। एकांत मिला तो उसे मोबाइल में गंवा दिया। फिर, जितना अब तक कमाया हुआ है, वह सब यहीं छूट जाएगा, इसका भी डर और भय मनुष्य को सताता है। इस डर को दूर करने के लिए जीवन काल में दान अवश्य करना चाहिए। मृत्यु तभी महोत्सव बनेगी, जब परमात्मा का प्रेम हमारे जीवन में उतरेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:09 pm

घर में घुसकर मारपीट करने का मामला:एसपी दफ्तर पहुंचा पीड़ित परिवार; थरेट पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप

दतिया के थाना थरेट क्षेत्र में रहने वाले भदोले कुशवाहा और उनके परिवार ने बुधवार शाम को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फरियादी भदोले कुशवाहा और उसके परिजनाें ने बताया कि 12 दिसंबर को करीब एक बजे आरोपी अन्नू जोशी अपने साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर उनके घर में घुसा और परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद अनु और उसके साथियों ने घर में रखें सोने चांदी के जेवरात और घर में रखे एक लाख 65 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घायल अवस्था में भदोले ओर उसके परिवार के लोग थरेट थाना पहुंचे और अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की। थरेट थाना पुलिस ने भदोले की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। फरियादी भदोले कुशवाहा का कहना है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी थरेट थाना पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया। भदोले कुशवाहा ने थरेट थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद खुलेआम इलाके में घूम रहे है। जिसको लेकर पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई। एएसपी बोले- सेवड़ा एसडीओपी करेंगे मामले की जांच इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे का कहना है कि, मेरे पास शिकायत आई है, एसडीओपी सेवड़ा को जांच के लिए लिख दिया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उचित कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:07 pm

कार रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग:एमआई रोड जालूपुरा में लगी तीन दुकानो में आग,कई वाहन और उपकरण जल कर हुए राख

जयपुर के MI रोड स्थित जालूपुरा इलाके में कार रिपेयरिंग की तीन दुकानों में एक के बाद एक आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आ को काबू किया। दमकल कर्मचारी मुकेश ने बताया कि आग की जानकारी रात करीब 8.10 पर कंट्रोल रूम को मिली थी जिस पर घाटगेट,बनीपार्क,22 गोदाम से दमकल की गाडियों रवाना की गई। करीब 8 से अधिक गाड़ियों ने आग को कंट्रोल किया। दो घंटे से अधिक का समय आग को कंट्रोल करने में लग गया। पहले आग एक दुकान में लगी थी फिर आग धीरे-धीरे फैलती हुई अन्य दो दुकानों में लग गई। इस से दुकान में रखा सामन और वाहन जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में कार की डैंनटिंग का काम किया जा रहा था इस दौरान बिजली के तारों में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुआ जिस से आग फैल गई। आग फैलने से लोगों ने खुद के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई जिस पर दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आग पूरी तरह से कंट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन तीनों दुकानों में लाखों रुपए का सामन जल कर राख हो गया हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:06 pm

चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने की पक्की सड़क की मांग:कहा- आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी; तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आदिवासी विकास खंड हर्रई के ग्राम पंचायत बांका के ग्राम चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने सांसद विवेक बंटी से गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया। गांव में सड़की मांग पिछले पांच साल से जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि चौरासीढाना को 2022 में राजस्व ग्राम घोषित किया गया था, लेकिन गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से भी नहीं जुड़ा गया। ग्रामीणों ने इससे पहले नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया था और फिर कुछ दिन बाद जनसुनवाई कलेक्टर के पास भी गए थे, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। सरपंच रमसिया बाई ने बताया कि मेरे ओर से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस गांव में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। सरपंच रमसिया ने आंदोलन की चेतावनी दी और तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल सड़क बनाने की मांग की। डिलीवरी के समय प्रसूता को ले जाने में होती है परेशानी गांव में सड़क नहीं होने के कुछ समय पहले एक प्रसूता को वाहन नहीं मिल पाता था। आवाजाही के दौरान अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार भी किया था, लेकिन अधिकारियों ने समझा कर उन्हें शांत कर दिया था।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:04 pm

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पड़ी भारी:जिले के 35 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी; सीएमएचओ ने की कार्रवाई

दतिया सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर बुधवार शाम को जिले के 28 आशा कार्यकर्ता, 4 आशा सुपरवाइजर और 3 एएनएम की 10 दिन की वेतन राजसात करने के साथ 4 नियमित एएनएम की एक दिन की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस किया जारी है। इस सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि न लेना भारी पड़ा है। कलेक्टर संदीप मकीन के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा ने यह कार्रवाई की है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है। कई बार निर्देश देने के बाद भी इन सभी लोगों कोई रुचि नहीं ली। जिस के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं एक साथ 35 कर्मचारियों पर हुई एक साथ कार्रवाई के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उक्त कार्रवाई को लेकर सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा का कहना हैं कि, ऐसे कर्मचारी जो आयुष्मान कार्ड बनने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिनकी प्रोग्रेस बहुत कम हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:01 pm

इंदौर के अखंडधाम आश्रम में अ.भा. संत सम्मेलन:व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र तभी बचेंगे, जब राष्ट्र का चरित्र ऊंचा होगा- शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी

जब तक राष्ट्र का चरित्र ऊंचा नहीं उठेगा, तब तक सामाजिक और व्यक्तिगत चरित्र भी नहीं बनेंगे। राष्ट्र चरित्र को ऊंचा उठाना आज की पहली जरूरत है। व्यक्ति से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। आज वाणी का प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है। वेदांत संत सम्मेलन जैसे आयोजन समाज और राष्ट्र के लिए हर दृष्टि से प्रासंगिक हैं, क्योंकि आज देश में नैतिक मूल्यों का संकट आ खाड़ा हुआ है। धर्म और सनातन संस्कृति के संवर्धन के लिए सबको संगठित होने की जरूरत है। हमारे युवा पश्चिम की राह पर चलने लगे हैं। राष्ट्र चरित्र के मामले में हमें बहुत आगे आने की जरूरत है। व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र तभी बचेंगे, जब राष्ट्र का चरित्र ऊंचा होगा। सनातन धर्म को तो हमें आगे बढ़ाना ही है, लेकिन राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। जगदगुरू शंकराचार्य, भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी ने बुधवार को बिजासन रोड स्थित अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर चल रहे 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की धर्मसभा में मुख्य वक्ता के रूप में यह बात कही। संत सम्मेलन में आज सदगुरू अण्णा महाराज, हरिद्वार से आए स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश्वरानंद, सारंगपुर से आई साध्वी अर्चना दुबे, डाकोर से आए वेदांताचार्य स्वामी देवकीनंदन दास, रतलाम से आए महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप, अखंड परमधाम आश्रम की साध्वी चैतन्य सिंधु, चौबारा जागीर के संत नारायणानंद, संत राजानंद, मानव धर्म समिति के संत वर्धमानानंद सहित अनेक वक्ताओं अपने दिव्य विचार व्यक्त किए। सभी संतों ने वेदांत, धर्म, संस्कृति, एवं जीवन से जुड़े ज्वलंत विषयों पर अपने प्रभारी विचार व्यक्त किए। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल, समाजसेवी विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, सचिव भावेश दवे, सचिन सांखला, पार्षद निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, विजयसिंह परिहार, आदित्य सांखला आदि ने सभी अतिथि संतों का स्वागत किया। शंकराचार्यजी के आगमन पर नारायण अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, शैलेन्द्र मित्तल, राजेन्द्र सोनी, रणधीर दग्धी, आदित्य सांखला आदि ने पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की। शंकराचार्यजी ने सदगुरू अण्णा महाराज, समाजसेवी विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग की सेवाओं के लिए शाल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान भी किया। साइबर धोखेबाजों से बचने के लिए डीसीपी ने बताए तरीके अ.भा. अखंड संत वेदांत सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात उठाने के लिए संकल्पित आयोजन समिति ने बुधवार को इंदौर पुलिस की साइबर क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को आमंत्रित किया, जिन्होंने अपने उदबोधन में साइबर क्राइम से बचने के अनेक महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम का जाल बहुत फैला हुआ है। हमें धोखेबाजों से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम रील, वेबसाईट, एप आदि पर आने वाले विज्ञापनों पर कतई भरोसा नहीं करना चाहिए। अधिकांश विज्ञापन इनमें धोखाधड़ी के उद्देश्य से दिए जाते हैं। हम गूगल से ऑनलाइन चीजें मंगाने में भी गच्चा खा सकते हैं। साइबर क्राइम करने वालों का सुनियोजित षडयंत्र होता है। वे हमारे लोभ और भय, दोनों का दोहन कर हमें कई तरह से धोखाधड़ी का शिकार बना सकते हैं। हमें अपने मोबाइल का उपयोग अपने विवेक और सोच के आधार पर करना चाहिए। अपराधी तो हमारा शिकार करने के लिए जाल बिछाए बैठे रहते हैं, सावधानी हमें ही रखना होगी। यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो वह पूरे देश के लिए जारी 1930 और इंदौर के लिए 7049124445 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सबसे सरल सूत्र यही है कि हम अनजान नंबर, लिंक, एप और वेबसाइट आदि को नहीं खोलें। दूसरा कस्टमर केयर और गूगल से ढूंढे गए नंबरों पर विश्वास नहीं करें और उनका उपयोग करने के पहले उनकी सत्यता की पुष्टि भी कर लें और सबसे जरूरी जैसे ही धोखेबाज पैसे के लेन-देन की बात करे अथवा आपको लोभ एवं भय के जाल में फंसाने का प्रयास करे, आप समझ लीजिए कि आपको साइबर क्राइम का शिकार बनाया जा रहा है। न तो कोई डिजीटल अरेस्ट होता है और न ही हाउस अरेस्ट। यह सब आपके भय के दोहन का नतीजा होता है। अज्ञात और अनजान नंबर हो या व्यक्ति हो, कतई विश्वास नहीं करें।ये लोग इतने शातिर होते हैं कि अनेक संत, डॉक्टर, पढ़े-लिखे और कारोबारी लोग इनके शिकार बनते रहते हैं। हालांकि पुलिस ने कई लोगों को धर दबोचा है और यदि आप तत्काल अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुलिस को दे देंगे तो बहुत राहत मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं। समाजसेवी अनिल भंडारी के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख संतों के अलावा स्कूली छात्राएं, आम श्रद्धालु और प्रबुद्धजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप ने दंडोतिया का सम्मान किया। समिति की ओर से हरि अग्रवाल, किशोर गोयल, अशोक गोयल, राजेन्द्र सोनी, भावेश दवे, सचिन सांखल, आदित्य सांखला आदि ने स्वागत किया। 19 दिसंबर के कार्यक्रम अखंड धाम पर चल रहे 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के पांचवे दिन 19 दिसंबर को जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में वृंदावन से आए स्वामी जगदीश्वरानंद, हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, रतलाम से आए महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप, चौबारा जागीर के स्वामी नारायणानंद, सारंगपुर की साध्वी अर्चना दुबे, स्वामी परमानंद, संत राजानंद एवं अन्य संत विद्वानों के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। गुरुवार को स्कूली छात्रा-छात्राओं को धर्मांतरण एवं लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं से सतर्क करने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:00 pm

बजरंगदल ने निकाला शौर्य पथ संचलन:विहिप-बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया नगर भ्रमण; जगह-जगह हुआ स्वागत

गीता जयंती पखवाड़े के तहत बजरंगदल ने बुधवार को शौर्य दिवस मनाते हुए सतना शहर में शौर्य पथ संचलन निकाला। शहर में जयघोष करते निकले कार्यकर्ताओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बजरंगदल का शौर्य पथ संचलन शहर के पुराना पावर हाउस स्थित राजविला गार्डन से शुरू हुआ, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हाथ में दंड और तलवार लिए एक जैसी वेश भूषा में कार्यकर्ता जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए नगर की सड़कों पर निकले। पुराना पावर हाउस चौक से हनुमान चौक, फूलचंद चौक, कम्पनी बाग, लालता चौक होते हुए शास्त्री चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक होते हुए शौर्य जागरण पथ संचालन वापस पुराना पावर हाउस पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। विहिप नेता सचिन शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वस्त होने के बाद से बजरंग दल प्रति वर्ष 6 दिसंबर को शौर्य जागरण-पथ संचलन कार्यक्रम करता रहा है। बाद में इसे गीता जयंती के अवसर पर मनाया जाने लगा। उसी तारतम्य में बुधवार को सतना में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मरघट नाथ आश्रम कोठी के महंत महाराज, क्षेत्र संयोजक बजरंग दल विश्ववर्धन भट्ट, महाकौशल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक, वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेश तिवारी, सचिन शुक्ला, अबीर द्विवेदी, शिवेंद्र शर्मा, पार्षद अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। देखें आयाेजन की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:57 pm

इंदौर में महिलाओं का 'दिल तो बच्चा है जी’ कार्यक्रम:सखियों ने शिद्दत से खेले बचपन के गेम्स, मनोरंजन के साथ पुरस्कार भी जीते

महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज की करीब 120 सखियों ने बुधवार को एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट पर अपने बचपन की शरारतों, मस्तियों और खेलों को ताजा किया, बल्कि एक-दूसरे के साथ साझा भी किया। ‘दिल तो बच्चा है जी’ शीर्षक इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही था कि विवाह के 25-30 वर्षों के बाद महिलाएं एक बार फिर से अपने बचपन को जीने का लुत्फ उठाएं। ड्रीम वर्ल्ड पर सुबह 10.30 बजे से पहुंची सखियां पूरी तैयारियों के साथ आई और अपनी हम उम्र सहेलियों के साथ सितोलिया, गिल्ली-डंडा, घोड़ा बदाम छाई, खो-खो मोसम्पा भाई मोसम्पा, चेयर रेस जैसे देसी खेलों में जुट गई। रिसोर्ट के तरण पुष्कर का आकर्षण भी उनके सिर चढ़कर बोला और सभी सखियों ने तरण पुष्कर की मुंडेर पर भी अपने बचपन को बड़ी शिद्दत से याद किया, गुनगुनी धूप में तैराकी का आनंद तो लिया ही।प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि समाजसेवी अशोक मेहता के आतिथ्य में हुए इस जलसे में आयोजित स्पर्धा में सबसे पहले लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें मीना गर्ग, स्वाति पांडे और कविता डालमियां विजेता रही। इसके बाद मेंढक रेस का आयोजन हुआ, जिसमें राधिका अग्रवाल, मुर्गा रेस में सपना राठौर, चेयर रेस में दीपशिखा अग्रवाल एवं अदिति गर्ग, घोड़ा बदामछाई में राधिका और कविता तथा मोसाम्पा-भाई मोसाम्पा जैसे मनोरंजग खेल में अदिति गर्ग और सपना राठौड विजेता रहे। करीब 6 घंटे के इस मेराथन जलसे में सखियों ने अपने बचपन को तो याद किया ही, पुरानी यादों को भी ताजा और साझा करने में भी अव्वल रहीं। शारीरिक और मानसिक व्यायाम की दृष्टि से ‘दिल तो बच्चा है जी’ का यह आयोजन सबको खूब रास आया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:47 pm

58 वार्डों में OBC और महिला आरक्षण की निकलेगी लॉटरी:रायपुर निगम के 70 वार्डों में से 9 में SC, 3 में ST आरक्षण तय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि महापौर पद के लिए आरक्षण लॉटरी सिस्टम से तय होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रायपुर के शेष 58 वार्ड पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसके लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इनमें से 23 वार्ड ओबीसी वर्ग और 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी गुरुवार (19 दिसंबर) को शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे वार्डों के सीट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करेंगे। 23 वार्डों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित नए परिसीमन करने के बाद रायपुर नगर निगम के पूर्व चक्र को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शून्य घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 70 वार्डों में से 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इसमें से अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 1, शेष पिछड़ा वर्ग के 9 और 35 अनारक्षित वार्डों में से 11 अनारक्षित-महिला के लिए आरक्षित किए जाएंगे। महापौर के आरक्षण में सामान्य की भी रहेगी पर्ची दरअसल, वार्डों का परिसीमन नए सिरे से हुआ है। रायपुर में पिछले 2 चुनावों से महापौर की सीट सामान्य कोटे में जा रही है। परिसीमन नहीं होता, तो लॉटरी से सामान्य की पर्ची हटा दी जाती, लेकिन अब मेयर आरक्षण के लिए लॉटरी में सामान्य की पर्ची भी रहेगी। 11 लाख 18 हजार मतदाता चुनेंगे शहर सरकार 2025 में होने वाले रायपुर नगर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता अपनी शहर सरकार चुनेंगे। पिछले निगम चुनाव में 8.96 लाख वोटर्स थे। पांच साल में 2.22 लाख यानी करीब 25 प्रतिशत मतदाता बढ़ गए हैं। वोटर्स बढ़ने के कारण इस बार प्रत्याशियों को खासी मेहनत करनी पड़ेगी। जीतने के लिए उन्हें अधिक मार्जिन की जरूरत पड़ेगी। यानी मुकाबला पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा कठिन होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी जाएगी दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक परिसर में शुरू होगी। निर्देशानुसार पूरे सिस्टम के साथ आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी जाएगी। ................... 1. छत्तीसगढ़ में 15-20 दिसंबर के बीच लग सकती है आचार-संहिता: OBC को 50% आरक्षण;मेयर-दावेदारों में BJP से 10 नामों की चर्चा,एजाज बोले-कांग्रेस से मैं लड़ूंगा छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 15 से 20 दिसंबर के बीच आचार संहिता लागू हो सकती है। निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 11 दिसंबर तक फाइनल की जा सकती है। निकायों को लेकर जब 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके तीन से चार दिन बाद वार्ड वार आबादी के अनुसार आरक्षण की सूची आएगी। पढ़ें पूरी खबर... 2. नगरीय निकाय चुनाव...19 दिसंबर को होगी वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया: रायपुर नगर निगम, 5 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत शामिल, कलेक्टर होंगे विहित प्राधिकारी राजधानी रायपुर में नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को होगी। राज्य शासन ने जिले के नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है। आगामी चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन में होगी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:44 pm

दमोह में ट्रेन से गिरा फौजी, पैर कटा:जबलपुर रेफर, ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा

दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब 7.30 बजे निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त फौजी का पैर फिसल गया। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका पैर जख्मी हो गया है। घायल फौजी को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर फौजी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी वरडा निवासी फौजी विकास (31) पिता राकेश चंद्र में सफर कर रहा था। उसे दिल्ली पहुंचना था। बांदकपुर स्टेशन पर पानी भरने वह ट्रेन से उतरा था। अचानक ट्रेन चल पड़ी। चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया। वह प्लेटफार्म के नीचे पहुंच गया। ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। हादसे में पैर ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया। सूचना पर आरपीएफ के एएसआई रघुनाथ दुबे और सूरज ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:39 pm

सीकर ट्रैफिक पुलिस के 7 जवान लाइन हाजिर:ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत देने वाला कांस्टेबल दीपाराम भी शामिल,सालों से ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे

सीकर ट्रैफिक पुलिस के 7 पुलिसकर्मियों को आज लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी किया है। इनमें ट्रैफिक इंचार्ज के खिलाफ एसपी को शिकायत देने वाला कांस्टेबल भी शामिल है। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल केशर सिंह,रणजीत सिंह,कांस्टेबल सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह,दीपाराम,ओमप्रकाश,विरेंद्र सिंह और कांस्टेबल ड्राइवर प्रकाशचंद को लाइन हाजिर किया गया है। आपको बता दें कि लाइन हाजिर होने वाले सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी है। जो कई सालों से ट्रैफिक की ड्यूटी कर रहे थे। वहीं इनमें कांस्टेबल दीपाराम भी शामिल है। जिसने हाल ही में ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पर नाजायज रूप से परेशान करने और पुलिस लाइन में रवानगी देने का आरोप लगाया था। लाइन हाजिर होने वाले कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में भी आपसी अनबन थी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:38 pm

4 दिन में 812 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई:ट्रैफिक पुलिस ने 2.80 लाख रुपए का जुर्माना वसूला, एक बाइक जब्त

नर्मदापुरम में पिछले चार दिनों से ट्रैफिक पुलिस का हेलमेट और सीटबेल्ट चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने बुधवार को देहात थाने के सामने और इटारसी में चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने बुधवार को कुल 75 वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की। इनमें से 74 वाहनों से 29,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक शराब पीकर बाइक चलाने वाले को पकड़ा गया। जिसकी बाइक जब्त की गई। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को बाइक चलाते पकड़ा, जिनके ऊपर 2300-2300 रुपए जुर्माना किया गया। 4 दिन में 812 वाहनों पर चलानी कार्रवाई यातायात पुलिस ने शहर में पिछले 4 दिनों में 490 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जिसमें 1,59,700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, पूरे जिले में 812 वाहनों से 2,80,800 रुपए का जुर्माना वसूला है। यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। इसमें वाहन मालिक भी दोषी होते हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:38 pm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल छतरपुर में:सटई में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल; यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 19 दिसंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:30 बजे सटई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां पर स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किसान सम्मेलन सह जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 3:15 बजे पन्ना के लिए रवाना होंगे। फिर शाम 5:15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6 बजे विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे। यातायात व्यवस्था के लिए रूट चार्ट जारी सटई में मुख्यमंत्री शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात है। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थलों में पुलिस ड्यूटी पॉइंट में लगी हुई है। सटई के साथ-साथ जिले के समस्त क्षेत्र में पुलिस फिक्स पॉइंट में तैनात और भ्रमणशील है। होटल, ढाबों को चेक किया जा रहा है। क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों और ठहरने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है। छतरपुर पुलिस ने सटई में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए रूट मैप जारी किया है। अमरोनिया रोड से आने वाले बस और चार पहिया वाहन अमरोनिया पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। छतरपुर रोड से आने वाली बस और चार पहिया वाहन सिलावट तिराहा पार्किंग पर वाहन खड़ा करेंगे। बिजावर की तरफ से आने वाली बस और चार पहिया वाहन मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल वाले मैदान में पार्क करेंगे। VIP वाहन माध्यमिक स्कूल के ग्राउंड सभा स्थल के बगल में पार्क होंगे। ऑप्शनल वाहन पार्किंग एमपीईबी ग्राउंड अमरोनिया तिराहा के पास रहेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:37 pm

खरगोन जिला सहकारी बैंक में किसानों ने जड़ा ताला:सोसाइटी में किसानों के पैसों से नैनो डीएपी के प्रचार का आरोप; एमडी बोले- वरिष्ठों के निर्देश

खरगोन जिला सहकारी बैंक के मैन गेट पर बुधवार शाम 4.30 बजे किसानों ने ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि खाद संकट के दौरान बैंक एमडी पीएस धनवाल के निर्देश पर खरगोन बड़वानी जिले की सहकारी समितियों में किसानों के पैसों का प्रचार में इस्तेमाल कर दुरुपयोग किया। खरगोन एसडीएम बीएस कलेश व टीआई बीएल मंडलोई सहित पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में किसानों ने नारेबाजी के साथ ताला लगाकर धरना दे दिया। किसानों के पैसे का दुरुपयोग करने पर पुलिस में केस दर्ज करने की मांग की, करीब 2 घंटे तक धरना चला। एसडीएम ने कलेक्टर से चर्चा कर किसान प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की जांच कमेटी बनाने के आश्वासन पर धरना खत्म किया। मामले में जिला सहकारी बैंक एमडी पीएस धनवाल ने कहा कि शासन स्तर पर खाद संकट के दौरान नैनो डीएपी का सर्वाधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा था। इस आधार पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम की समझाइश बेअसर भारतीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले किसान दोपहर 1 बजे से 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। एसडीएम व मंडी सचिव शर्मिला निनामा के साथ बैठक की। उन्हें कमेटी बनाकर जांच का भरोसा दिया, लेकिन किसान लंबी प्रक्रिया को लेकर संतुष्ट नहीं थे। एमडी ने भ्रष्टाचार किया, पुलिस कार्रवाई हो भारतीय किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रांत पदाधिकारी गोपाल पाटीदार ने कहा, खरगोन बड़वानी जिलों की सोसाइटियों में किसानों की राशि के 40 लाख रुपए की रकम निजी खाद कंपनी के प्रचार-प्रसार पर खर्च कर दी गई। इसमें एमडी पीएस धनवाल ने भ्रष्टाचार किया। उसे हटाकर पुलिस कार्रवाई हो। घर का खाना खाया, भजन भी गाए किसानों ने बैंक परिसर में ही धरना दे दिया। वह भजन कर रहे हैं। कुछ ने घर से लाए खाना खाया। किसानों ने धरना स्थल पर सेव परमल बुलवाकर खाए। उन्होंने बताया घर से खाना बुलाएंगे या परिसर में ही दाल बाटी बनाएंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:35 pm

अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारी:बैठक में कलेक्टर ने मांगे सुझाव, कहा- भव्यता के साथ मनेगा

अनूपपुर-अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा व सुझाव के लिए बुधवार को बैठक हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में हुई बैठक में साधु संत, नर्मदा हर सेवा न्यास, नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व पुजारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव मांगा गया। नर्मदा हर सेवा न्यास एवं नर्मदा मंदिर ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जाए। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी, स्थानीय कलाओं का कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित किया जाए। भजन कीर्तन के साथ 108 कन्याओं का शोभा व कन्या कलश यात्रा नर्मदा मंदिर परिसर से माई की बगिया तक, अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल व धरोहरों की प्रदर्शनी, नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन भजन कार्यक्रम, मां नर्मदा जयंती पर दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर परिसर तक आकर्षक लाइटिंग व सजावट, सायं काल की महा आरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा महोत्सव भव्यता के साथ होगा। अमरकंटक में परंपरागत रूप से महा आरती, संस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास, ट्रैकिंग, नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी, नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन एवं भजन कार्यक्रम, नर्मदा के दोनों तटों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था, कन्या कलश यात्रा एवं 108 कन्याओं की शोभा यात्रा, अमरकंटक में दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर तक बेहतर सजावट, अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहरों की प्रदर्शनी सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:35 pm

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:मंडलेश्वर में नर्मदा पुल के पास हादसा; वाहन जब्त, ड्राइवर हिरासत में

खरगोन जिले के मंडलेश्वर में कसरावद रोड स्थित नर्मदा पुल के पास बुधवार काे एक भीषण हादसा हो गया। यहां मोड़ के पास बोलेरो (एमपी10T-1809) ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार ठनगांव निवासी युवक सूर्य कुशवाह (22) की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मंडलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को 108 की मदद से मंडलेश्वर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर ड्राइवर को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। नर्मदा पुल के पास हुआ हादसा मंडलेश्वर-कसरावद रोड पर 4 बजे नर्मदा पुल के पास मोड़ के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा डेमेज हो गया। वाहन पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:26 pm

ट्रैफिक पुलिस ने 35 वाहनों का काटा चालान:17 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

भिंड में यातायात पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के इंदिरा गांधी चौराहा, सुभाष तिराहा और लहार रोड पर गाड़ियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन चालकों के दस्तावेज और बाइक सवारों के हेलमेट की जांच की गई। यातायात सूबेदार गौरी शंकर यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे में शुरू हुआ चेकिंग अभियान शाम तक चलता रहा। इस दौरान 35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में प्रदीप शर्मा, फिरोज खान और आरक्षक रामलाल गुर्जर भी शामिल थे। 17 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 चालकों से कुल 17,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिन बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना और जिन चार पहिया वाहन चालकों के दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें मौके पर ही जुर्माने का भुगतान करना पड़ा। पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता और जरूरी कागजात साथ रखने की हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। सड़क सुरक्षा पर जोर यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सड़कों पर अनुशासन बनाए रखने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:21 pm

नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था में घोटाला:लंबे समय से फरार दो आरोपी गिरफ्तार; दो साल पहले हुआ था 8.85 करोड़ का गबन

नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था में 2017 से 2022 के बीच 8.85 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था। इसमें पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में अब दो आरोपियों योगेश पिता पांडुरंग महाजन और राकेश पिता अरूण यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। योगेश पर 23 लाख और राकेश पर 4 हजार रुपए के गबन का आरोप है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था मर्यादित में घोटाला उजागर हुआ था। तब 29 दिसंबर 2022 को सहकारिता निरीक्षक पांडुरंग सोनवणे ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। 8 करोड़ 85 लाख रूपए के गबन मामल में आरोपी सुरेश वानखेड़े और 16 अन्य के खिलाफ धारा 420, 409, 434 के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में पहले 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को योगेश पिता पांडुरंग महाजन निवासी शाहपुर, राकेश पिता अरूण यादव निवासी सात नंबर गेट नेपानगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय रिमांड पर भेजा जाएगा। गबन मामले के एक आरोपी सुभाष यादव की 2023 में फिरोजाबाद यूपी में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि, तत्कालीन प्रबंधक शैलेंद्र मंडले, विजय प्रकाश शर्मा अभी फरार है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। यह है पूरा मामला दरअसल, नेपानगर नागरिक सहकारी साख संस्था में कई जमाकर्ताओं का पैसा अटका हुआ था, जो वापस नहीं किया जा रहा था। इसी बीच कुछ साल पहले संस्था में बिजली बिल जमा नहीं किए जाने का मामला उजागर हुआ। तब पता चला कि संस्था में कुछ गड़बड़ है और लोग अपना पैसा वापस मांगने लगे। इसके बाद यहां आए दिन विवाद होते रहे। शिकायतें होने के बाद तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तत्कालीन एडीएम शैलेंद्र सोलंकी से जांच कराई तो 9 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ। तब सहकारिता विभाग के माध्यम से नेपा थाने में शिकायत कराई गई। 2022 में 16 आरोपियों पर दर्ज किया गया था केस इस मामले में कुल 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। इसमें से 10 आरोपी पकड़े जा चुके है। जिन 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था, उनमें कैशियर सुरेश वानखेड़े, प्रबंधक सुभाष यादव, लेखापाल मुकेश तायड़े, तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, संचालक अशोक चौधरी, संचालक राजेंद्र महोदय, महिला उपाध्यक्ष सुमन बाई, संचालक सदस्य रमेश सिंह, लिपिक विजय प्रकाश शर्मा, संचालक सदस्य भीमराव वानखेड़े, संचालक वसंत पवार, संचालक संध्या सिंह, लिपिक योगेश महाजन, लिपिक राकेश जाधव और लेखापाल सुधीर महाजन शामिल थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:21 pm

घर में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव:बदबू आने पर पड़ोसियों ने जीजा को दी सूचना, टीआई बोले- दो दिन पहले हुई मौत

देवास के निमाड़ नगर उज्जैन रोड पर बुधवार को एक व्यक्ति का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अतुल सोनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा और अतुल को मृत पाया। इसके बाद उन्होंने मृतक के जीजा हेमंत सोनी को सूचना दी, जो आष्टा से देवास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जीजा हेमंत सोनी ने बताया कि अतुल की तबीयत कोरोना के बाद से खराब थी। उनकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बहनों की शादी के बाद अतुल अपनी मां के साथ घर में अकेला रहता था। उन्होंने ये भी बताया कि अतुल की मां भी मानसिक रूप से बीमार है, जबकि उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। दो दिन पहले हो चुकी थी मौत- थाना प्रभारीसिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि अतुल सोनी की मौत एक से दो दिन पहले हो चुकी थी। वो टीवी (ट्यूबरक्लोसिस) और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित था। तीन-चार दिन से मृतक आसपास के लोगों को दिखाई नहीं दिया था, जिसके बाद पड़ोसियों को उसकी लाश घर में मिली। उन्होंने बताया की बॉडी पुरी डिकंपोज दो गई थी। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:20 pm

मंत्री जोगाराम बोले-धरने में कांग्रेस नेताओं ने की आपसी छींटाकशी:मदन दिलावर ने कहा- कांग्रेस शासन में एससी-एसटी-ओबीसी का शोषण हुआ, बीजेपी ने सशक्त बनाया

जयपुर में आज हुए प्रदेश कांग्रेस के धरने को लेकर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक देश की जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस हमेशा से जनता के हितों के खिलाफ काम करती आई है और आरोप भाजपा पर लगा रही है। मंत्री जोगराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार और अपराधों का गढ़ रहा। अपने ही नेताओं के फोन टैपिंग, पेपर लीक, सरकारी अधिकारियों के घूसकांड जैसी घटनाएं इस बात के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि आज के धरने में भी कांग्रेस नेताओं की आपसी छींटाकशी देखने को मिली। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में एससी-एसटी-ओबीसी का शोषण हुआ है, बीजेपी ने इन वर्गों को सशक्त करने का काम किया हैं। प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था कांग्रेस को हजम नहींजोगाराम पटेल ने कहा कि जयपुर में आयोजित हुई राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इससे राज्य में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। आज सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है, लेकिन यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। बीजेपी ने किया बाबा साहेब के सपनों को साकारशिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा हमेशा एससी, एसटी एवं ओबीसी समुदाय के अधिकारों और कल्याण के लिए काम करती रही है। कांग्रेस के शासन में एससी, एसटी एवं ओबीसी समुदायों का शोषण हुआ, जबकि भाजपा ने उन्हें सशक्त बनाया। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का डॉ. अंबेडकर और वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कार्य करने का कोई इतिहास नहीं है। भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए अभूतपूर्व काम किया है। कांग्रेस ने जयपुर में किया प्रदर्शनजयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडाणी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को सरंक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में धरना दिया। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देने के बाद कांग्रेस नेताओं ने राजभवन की ओऱ कूच किया। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर ही रोक दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की में कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश भी हो गई।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:16 pm

सिवनी में केदारपुर मंडल अध्यक्ष को हटाने की मांग:भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया

सिवनी जिले के घंसौर के केदारपुर मंडल के 42 बूथ अध्यक्ष जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और नियुक्त केदारपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकू मरकाम को कांग्रेस से आया बताकर विरोध शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को छोड़कर लोक सभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने वाले लोकु मरकाम को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इस नियुक्ति को निरस्त किया जाए। केदारपुर के सक्रिय कार्यकर्ता ओमकार, राजकुमार, अनिल यादव, अर्जुन सिंह, अनिल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि रायशुमारी में जिसे पांच प्रतिशत बूथ अध्यक्षों का समर्थन नहीं मिला, जिसके पास संगठन को दायित्व नहीं है, ऐसे कांग्रेस पदाधिकारी का नाम मंडल चुनाव प्रभारी द्वारा आगे बढ़ा दिया गया। इस मामले में भाजपा जिला पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं से प्राप्त आपत्तियों को प्रदेश चुनाव प्रभारी और अपील समिति के पास भेजा जा रहा है, जिस पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:15 pm

शाजापुर में लोगों को दिखे तेंदुए के शावक:वन विभाग की टीम ने की सर्चिंग, गांव वालों को सावधानी बरतने की सलाह

शाजापुर जिले के ग्राम निपानिया धाकड़ में ग्रामीणों ने तेंदुए के दो शावकों को देखा है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है। टीम ने यहां पहुंचकर सर्चिंग की। टीम ने गांव वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके पहले, 3 दिसंबर को भी ग्रामीणों ने रात में जंगली जानवर को देखा था। जब उसकी ओर रोशनी की, तो शरीर पर धारियां बनी दिखीं। इसके चलते तेंदुए की आशंका जताई जा रही थी। वहीं, मंगलवार रात खेत से लौट रहे कुछ लोगों ने तेंदुए के शावकों को देखा। सूचना पर बुधवार डीएफओ देवास व प्रभारी रेंजर पराग सेनानी के निर्देशन में डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, बीट गार्ड कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल ने पहुंचकर सर्चिंग की। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि जहां तेंदुआ दिखा है कि उन इलाकों में जाने पर सावधानी बरतें। जब भी उधर जाना हो, तो साथ मे आग रखें। 3 से 4 के ग्रुप में ही रहें। गर्मी के दिनों में भी दिखाई दिए थे शावक गर्मी के दिनों में कुछ लोगों ने जंगल में तेंदुए के बच्चों को देखा था, जिन्हें देखकर वे घबरा गए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई थी। इसके बाद बारिश में खेतों में जाना कम हो गया था, लेकिन अब गेहूं का सीजन होने से ग्रामीणों का खेत पर आना-जाना है। 2012 से जिले में आ रहे जंगली जानवरसाल 2012 से जिले में जंगली जानवराें की आमद हो रही है, लेकिन उन्होंने केवल जीवन यापन के लिए ही शिकार किया है। किसी भी जंगली जानवर द्वारा जनहानि नहीं की गई है। ग्रामीणों ने की मानें तो जंगली जानवरों की मौजूदगी उनके लिए फायदेमंद भी है, जिनके यहां होने से अन्य जंगली जानवर हिरण, नीलगाय उनके खेतों से दूरी बनाए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:11 pm

पीएम आवास कॉलोनी में तीसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत:पुलिया के पास पड़ा मिला शव, लोहे का सरिया काट रहा था

सतना शहर के उतैली क्षेत्र में स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव पुलिया के नीचे पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक युवक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कॉलोनी के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे औंधे मुंह पड़ा पाया गया। मृतक ने लाल कलर की हुडी टी शर्ट और ब्लैक कलर का जीन्स पैंट पहन रखा था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कोलगवां पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पीएम आवास कॉलोनी में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने क्वार्टर में सिल-बट्टे की टंकाई करने वाले कुछ लोग रहते हैं। मृतक भी उन्हीं परिवारों से था। वह अक्सर नशे की हालत में भी रहता था। कुछ लोगों का कहना है कि वह तीसरी मंजिल पर चढ़ कर लोहे का सरिया काटने की कोशिश कर रहा था, तभी फिसल कर नीचे आ गिरा, जबकि कुछ यह संदेह भी जता रहे हैं कि उसकी नशे की हालत का बेजा फायदा उठाते हुए उसे किसी ने धक्का दिया है। हालांकि किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है। कोलगवां पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:10 pm

उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण:सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने हटाया

बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां कई छोटे बड़े उद्योग संचालकों द्वारा सड़क किनारे तक अतिक्रमण कर लिया गया था। जिनके कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। बता दें कि, पिछले माह उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल देवास पहुंचे थे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में 9.50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था। जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले दिनों में सड़क चौड़ीकरण के साथ अन्य विकास कार्य होने है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। छोटे उद्योग संचालकों ने किया विराेध कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद छोटे उद्योग संचालकों ने बताया कि हमें 18 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन, जिला प्रशासन ने आज का समय पूरा नहीं दिया और कार्रवाई शुरू कर दी गई। हमें हमारा सामान समेटने का समय भी नहीं दिया गया। वहीं तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया- हाल ही में उपमुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया है। यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उद्योग विभाग द्वारा जो अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, उन्हें आज हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के पहले सभी को नोटिस दिए गए थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:09 pm

आशा कार्यकर्ता ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती:पीड़ित बोली- बीएमओ ने डिलीवरी के लिए मिलने वाले रुपयों में कमीशन मांगा

निवाड़ी के घुघसी ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता सुधा यादव ने बुधवार को जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि डिलीवरी प्रोत्साहन राशि में बीएमओ ने कमीशन मांगा है। पीड़िता सुधा यादव ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के लिए मिलने वाली 1200 रुपये की सरकारी प्रोत्साहन राशि से चेक बनाने वाले पंकज साहू और बीएमओ डॉ. आरसी. मलारिया ने 700 रुपये का कमीशन मांगा। जब कमीशन देने से इनकार किया, तो प्रताड़ित किया गया। वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. आर.सी. मलारिया ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई, तब मैं कैंप में था। सभी आरोप निराधार हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:03 pm

रुक जाना नहीं सहित ओपन की परीक्षाएं शुरू:पहले दिन 4 में से 2 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल की परीक्षा में असफल हुए परीक्षार्थियों को पूरक के अलावा सफलता के लिए मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड द्वारा शुरू की गई रुक जाना नहीं परीक्षार्थी का आगाज बुधवार से शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ ओपन पद्धति आधारित परीक्षा व आईटीआई की भी परीक्षा बुधवार से शुरू हुई हैं। जिले के लिए इन सभी परीक्षाओं को लेकर शहर में चार परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया है, जिनमें उमावि सदर बाजार, उत्कृष्ट उमावि क्र.-1, उमावि क्र. 2 व कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र शामिल हैं। 6 जनवरी तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं के पहले दिन शहर के सदर बाजार व उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र पर परीक्षा आयोजित हुई, जहां 6 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहां, कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा राज्य ओपन परंपरागत व रुक जाना नहीं परीक्षा का संकलन केन्द्र उमावि सदर बाजार स्कूल को बनाया गया है, जहां के नोडल अधिकार व प्राचार्य एनके जैन ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन राज्य ओपन परीक्षा में 10वीं कक्षा में दर्ज 2 में से सभी 2 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिनका सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्रपत्र आयोजित हुआ। जबकि 12वीं के हिन्दी के प्रश्रपत्र में दर्ज 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, वहीं 12वीं आईटीआई परीक्षा में 2 में से 1 परीक्षार्थी हिन्दी विषय में मौजूद रहा। इधर, रुक जाना नहीं अंग्रेजी माध्यम में 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 12वीं के ही हिन्दी माध्यम में दर्ज 1 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ। नोडल अधिकारी जैन ने बताया कि दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। शिवपुरी बीईओ मनोज निगम सहित जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ द्वारा इस पूरी परीक्षा के विधिवत संचालन को लेकर मॉनिटरिंग का क्रम जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:00 pm

मैहर में 14 पंचायतों को मिलेगा खुद का भवन:5.25 कराेड़ रुपए स्वीकृत, पंचायत भवन निर्माण को हरी झंडी

मैहर में भवन विहीन 14 ग्राम पंचायतों को अब खुद का नया भवन मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 5 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। आरईएस के तकनीकी प्रोजेक्ट के बाद नए पंचायत भवन निर्माण को हरी झंडी दी है। ये ग्राम पंचायतें हुई लाभान्वित मैहर ब्लाॅक की 5 ग्राम पंचायतों गुगड़ी, सोहौला, कल्याणपुर, बिहरा कला और मढ़ई में पंचायत भवन बनेगा। इसी तरह, अमरपाटन ब्लाॅक की 6 ग्राम पंचायतें ललितपुर न. 3, मगराज, ककलपुर, देऊ, ककरा और महुडर को भी नए पंचायत भवन मिलेंगे। रामनगर ब्लाॅक की भी तीन ग्राम पंचायतों गैलहरी, गुलवार गुजारा और पैपखरा में नए भवन बनेंगे। इसके लिए सभी पंचायतों को 37 लाख 49 हजार रुपए मिलेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:56 pm

परिचितों के खाते में डाले स्कॉलरशिप के 1.62 करोड़:बैतूल में 95 खातों में 3240 बार में ट्रांसफर की राशि; 3 पर केस दर्ज

बैतूल के जयवंती हक्सर कॉलेज के स्कॉलरशिप घोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। हेरफेर की राशि डेढ़ करोड़ से बढ़कर 1 करोड़ 62 लाख हो गई है। जांच में सामने आया है कि कर्मचारियों ने कॉलेज में गांव की बेटी योजना की तरह ही शहरी छात्राओं के लिए बनी प्रतिभा किरण योजना में भी सरकारी पैसे का गबन किया है। घोटालेबाजों ने प्रतिभा किरण योजना के 347 हितग्राहियों के हिस्से की 17 लाख 35 हजार की रकम अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर की है। इन्होंने उन्हीं 95 खातों में राशि भेजी है, जिसमें गांव की बेटी योजना के 2893 हितग्राहियों के 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार ट्रांसफर किए थे। करोड़ों की राशि के हेरफेर में 3240 बार पेमेंट हुआ है। प्रभात पट्टन से संचालित होते रहे खातेघोटाले की जांच कर रहे कोषालय अधिकारी अरुण वर्मा के मुताबिक जांच में सामने आया कि योजना की रकम जिन 95 खातों में भेजी गई, उनमें ज्यादातर खाते जिले के प्रभात पट्टन से संचालित होते रहे हैं। इसकी वजह यह है कि घोटाले में आरोपी बनाए गए दीपेश और एक अन्य प्रभात पट्टन के रहने वाले हैं। उन्होंने रकम को अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर किया है। उन्होंने कुल 3240 बार अलग-अलग खातों में रुपए भेजे हैं। घोटाले की जांच अभी जारी है। तय समय सीमा में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। FIR दर्ज कर पुलिस ने भी शुरू की जांचअब तक घोटाले की जांच उच्च शिक्षा विभाग और कलेक्टर की ओर से गठित जांच दल कर रहा था। मंगलवार को एफआईआर के बाद बुधवार से इसमें पुलिस की एंट्री हो गई है। बैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि एसडीओपी शालिनी परस्ते के नेतृत्व में बना जांच दल घोटाले की जांच कर रहा है। पुलिस टीम ने काॅलेज पहुंचकर खातों की जांच की है, जिसमें पता चला है कि आरोपियों ने ज्यादातर राशि अपने दोस्तों के खातों में भेजी है। आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को लगी भनकमहालेखाकार की ओर से नर्मदापुरम संभाग आयुक्त, बैतूल कलेक्टर और प्रिंसिपल जयवंती हक्सर कॉलेज को लिखे पत्र के बाद शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को इस पूरे फर्जीवाड़े की भनक लगी थी। पत्र मिलने के बाद प्रिंसिपल ने उन 2 कमरों को सील करवा दिया, जिनमें गांव की बेटी योजना से जुड़े दस्तावेज रखे हुए हैं। सोमवार को कलेक्टर की ओर से जिला ट्रेजरी ऑफिसर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल को जांच के लिए कॉलेज भेजा गया। प्रिंसिपल के मुताबिक इस मामले में 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार रुपए के संदिग्ध भुगतान का मामला सामने आया है, जिसमें 95 खातों की जांच की जा रही है। इस जांच को एक सप्ताह में कमिश्नर को सौंपा जाना है। गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना शासन द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रतिमाह 500 रुपए की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। एक छात्रा को 10 महीने तक करीब 5 हजार की राशि दी जाती है। प्रतिभा किरण योजना में शहरी छात्राओं को राशि दी जाती है। आरोप है कि इस राशि में पीएमश्री जेएच कॉलेज में हेरफेर किया गया है। कॉलेज में जुलाई 2019 से सितंबर 2024 तक ऑडिट किया गया था। इस ऑडिट के दौरान गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद ऑडिटर ने उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर और महा लेखाकार को गड़बड़ी के संबंध में पत्र लिखा। महालेखाकार ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भी गड़बड़ी की जांच करने के लिए पत्र लिखा, जिस पर कलेक्टर ने ट्रेजरी अफसर अरुण वर्मा सहित पांच सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। एक ही खाते में कई बार राशि डाली गई​​​​​​​आरोप है कि यहां 95 संदिग्ध खातों में डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया। एक ही खाते में कई बार राशि डाली गई। ऑडिट में पकड़ी गड़बड़ी में यह सामने आया कि 2019 से लेकर 2024 तक कई संदिग्ध खातों में योजना की राशि डाली गई। ऑडिटर द्वारा इसके प्रूफ भी दिए गए। ऑपरेटर समेत 3 कर्मचारियों पर FIR दर्जबैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि गबन के इस मामले में मंगलवार रात जेएच कॉलेज की प्राचार्य विजेता चौबे की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश डहरिया, लिपिक सहायक ग्रेड-2 प्रकाश बंजारे और रिंकू पाटिल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बीऔर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि ये लोग गांव की बेटी योजना में सरकार से मिलने वाली रकम दूसरे फर्जी खातों में ट्रांसफर कर देते थे। जांच में ऐसे 95 खाते सामने आए हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वे घोटाला सामने आते ही फरार हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:54 pm

गहलोत बोले-बीजेपी की चाल कांग्रेस को अडाणी-अडाणी करने दीजिए:पायलट ने कहा- अडाणी ने जिस राज्य में करप्शन किया, उसका खुलासा हो

अडाणी मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सबको पता है, कितनी दिक्कतें हैं। बीजेपी की चाल भी है कि इनको (कांग्रेस को) अडाणी-अडाणी बोलने दें, जिससे मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं जाए। किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं जाए। जयपुर में शहीद स्मारक पर हुए कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में गहलोत ने कहा- बीजेपी और केंद्र सरकार में बैठे लोगों का लोकतंत्र में यकीन नहीं है। इन्होंने लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है। लोकतंत्र में यकीन होता तो ये केंद्रीय एजेंसियों, चुनाव आयोग और ज्यूडिशियरी पर दबाव नहीं बनाते। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि भारत में जिस राज्य में अडाणी ने करप्शन किया है, उसका खुलासा होना चाहिए। जांच होनी चाहिए। हमारे नेताओं की बेइज्जती करते हैं मोदीगहलोत ने कहा- 16 दिसंबर को हम विजय दिवस मनाते हैं। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनवा दिया था। 1971 के युद्ध में हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों से सरेंडर करवाया था, यह छोटी बत नहीं है। मोदी को इंदिरा गांधी को श्रेय देने में शर्म आती है। मोदी गाहे-बगाहे हमारे नेताओं की बेइज्जती करते हैं। हमारी कमजोरी है हम ​बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बना पाते पूर्व सीएम ने कहा- हमारी विचारधारा शानदार है। इसे हम लोगों तक पहुंचा नहीं पा रहे। जिस तरह यह हमारी कमजोरी है, हमें मानना होगा। कई जगह हमारे बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बनते हैं। ये तो प्रदेशाध्यक्ष ने मंडल बना दिए। प्रदेशाध्यक्ष कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन कमजोरियां तो हैं। उन्हें ठीक करना होगा। बूथ कमेटी बना लें तो हमारी ताकत बढ़ जाएगी। बीजेपी राज में भारी करप्शन है और ये कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं गहलोत ने कहा- आरएसएस-बीजेपी वाले फासिस्ट लोग हैं। इनके राज में इतना करप्शन हो रहा है और ये कांग्रेस के करप्शन की बातें कर रहे हैं। इनके इरादे नापाक हैं। लड़ाई लड़नी होगी। लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहेगहलोत ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान आरोप लगने पर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों तक के इस्तीफे हुए हैं, इसलिए कि लोग क्या कहेंगे। बीजेपी के लोगों को इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे? लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहे हैं। भाषण से पेट नहीं भरता, गरीबी नहीं मिटती, बेरोजगारी नहीं मिटती, रोजगार नहीं मिलता। पायलट बोले- अडाणी ने जिस राज्य में करप्शन किया है, उसका खुलासा होसचिन पायलट ने कहा कि भारत में जिस राज्य में अडाणी ने करप्शन किया है, उसका खुलासा होना चाहिए। जहां-जहां गौतम अडाणी के मार्फत घोटाला किया गया है, उसकी जांच हो। कांग्रेस पार्टी उद्योग और उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, न निवेश के खिलाफ है। आज जो 3 ट्रिलियन, 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हमारी बन रही है, उसकी नींव कांग्रेस ने रखी थी। लेकिन, देश की पूरी संपत्ति चुन-चुन कर किसी एक व्यक्ति को दे दो, यह गलत है। सरकारी बैंकों से कर्जा दिलवाकर उसे दे दो, यह गलत है। सत्ता और उद्योग के एकीकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी है। अमेरिका को अडाणी के खिलाफ वारंट जारी करने में मजा नहीं आ रहा पायलट ने कहा- अमेरिका का जो कानून है, उसमें साफ लिखा है कि अमेरिका में आप अगर वहां की जनता का निवेश करवाना चाहते हो, यदि किसी भी देश में आपने फर्जीवाड़ा किया हो तो आप वहां के लोगों का निवेश नहीं करवा सकते। अमेरिका को इस बात में मजा नहीं आ रहा है, उन्होंने यह स्थापित किया है और उसके बाद वारंट जारी हुआ है। यह खबर भी पढ़ें... प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की:कार्यकर्ता बेहोश, वाटर कैनन छोड़ कार्यकर्ताओं को राजभवन घेरने से रोका; डोटासरा को कंधे पर उठाया जयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता जब राजभवन घेरने निकले तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन छोड़ी। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल शहीद स्मारक पर ही रोक दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की में कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश हो गई। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:51 pm

उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट की बेहोशी का सीन रिक्रिएट:पेपर स्प्रे करने पर जांच टीम खांसने लगी, दम घुटने लगा; CCTV में गिरते दिखी छात्रा

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स के बेहोश होने का सीन रिक्रिएट किया गया। नगर निगम ग्रेटर की 6 सदस्यीय जांच कमेटी बुधवार को पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। टीम ने सीवरेज पॉइंट से लेकर AC की गैस पाइप, आसपास के इलाके समेत किचन और सीसीटीवी फुटेज तक की जांच की। हालांकि क्लास रूम में घटना पॉइंट तक सीसीटीवी कैमरे की कवरेज नहीं होने से स्थिति क्लियर नहीं हो पाई। जांच के बाद नगर निगम मानसरोवर जोन उपायुक्त अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजेंगे। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को भी लिखा जाएगा पेपर स्प्रे कर सीन रिक्रिएट कियाइस दौरान नगर निगम की जांच कमेटी ने स्टूडेंट के बेहोश होने का सीन भी रिक्रिएट किया। टीम ने महिलाओं के पास सेल्फ डिफेंस के लिए रहने वाला पेपर स्प्रे मंगवाया। टीम ने जब पेपर स्प्रे करके क्लास में पंखे चलाए गए तो टीम के सदस्यों को भी खांसी के साथ दम घुटने की फीलिंग हुई। कोचिंग के मैनेजमेंट का कहना है कि इसी तरह की बदबू उस दिन भी आ रही थी। सीसीटीवी में बेहोश होकर गिरते दिखी स्टूडेंटजांच अधिकारी मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया- क्लास रूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। इसमें ब्लैकबोर्ड के पास खड़ी एक स्टूडेंट बेहोश होकर गिरते दिखाई दी। हालांकि जब स्टूडेंट्स की तबीयत खराब हुई तो उनको बचाने आए अन्य स्टूडेंट की भी तबीयत बिगड़ने लगी। कटारा ने कहा- जांच के बाद रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजेंगे। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को भी लिखा जाएगा। रिपोर्ट में बताया न सीवरेज की बदबू थी और न ब्लॉकेज मिलाइससे पहले सोमवार को भी टीम कोचिंग सेंटर में जांच के लिए पहुंची। जहां बच्चे बैठे थे, उस क्लास को भी देखा। वहां किसी भी तरह की सीवरेज की बदबू या जलने की बदबू नहीं आ रही थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने कोचिंग सेंटर के आसपास के सीवर लाइन और चैंबर की भी जांच की। जहां कोई ब्लॉकेज और भराव जैसी स्थिति नहीं मिली। जांच रिपोर्ट में मीथेन गैस (सीवर चैंबर से निकले वाली गैस) से हादसा होने की बात से इंकार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि- कोचिंग सेंटर के बाद घटना में प्रभावित हुए बच्चों के बयान लिए गए। इसमें बच्चों ने मिर्च के गंध आने की बात कही। इसके बाद ये घटना हुई थी। इन अधिकारियों की बनाई थी कमेटीग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के स्तर से 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। इसमें अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मण्डावरिया शामिल थे। प्रारंभिक रिपोर्ट टीम ने ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों को सौंप दी है। क्लास रूम में बैठे स्टूडेंट हो गए थे बेहोशदरअसल, महेश नगर (श्रीगोपाल नगर) स्थित उत्कर्ष कोचिंग में 15 दिसंबर (रविवार) शाम करीब 6.45 बजे दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान पूरे क्लासरूम में अजीब सी स्मेल आने लगी। स्टूडेंट्स जोर-जोर से खांसने लगे और एक-एक कर बेहोश होने लगे। देखते ही देखते क्लास में बैठे करीब 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। स्टूडेंट के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया था। 2 छात्रों की हालत गंभीर होने पर उनको सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गोपालपुरा बाइपास और अन्य क्षेत्रों में करीब 50 कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं। जुलाई में दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में पानी भरने से छात्रों की मौत के बाद, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए 6 सदस्यीय दल का गठन किया गया था। शहरी सरकार ने कुछ संस्थानों पर कार्रवाई कर इसे समाप्त कर दिया था। ये खबर भी पढ़ें... क्या कोचिंग में मिर्ची की गंध से बेहोश हुए बच्चे?:नगर निगम को मीथेन गैस जैसा कुछ नहीं मिला, न बदबू थी-न ब्लॉकेज जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स सीवरेज की बदबू से बेहोश नहीं हुए थे। नगर निगम के जोनल डिप्टी कमिश्नर की रिपोर्ट में स्टूडेंट्स ने बयान दिया है कि क्लास में उस दौरान मिर्ची की गंध थी। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:51 pm

देवास पुलिस ने विकास नगर चौराहे पर कार्रवाई की:यात्रियों से बदतमीजी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने दिए थे निर्देश

देवास के विकास नगर चौराहे पर यात्रियों से बदतमीजी करने वाले चार आरोपियों को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी बस स्टॉप पर यात्रियों को परेशान करते थे। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अशांति फैलाने और लोगों को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों को गाली-गलौज और हंगामा करते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम (28) निवासी ढांचा भवन, विक्की (23) निवासी अमोना, शिवम (24) निवासी चाणक्यपुरी और अशोक (35) निवासी अमोना शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:50 pm

छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने का विरोध:प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्य सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने के लिए हाल ही में जारी की गई अधिसूचना का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर आज प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई। जिला अभिभाषक संघ के सह सचिव चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने की जो अधिसूचना जारी की गई है वह पूरी तरह से विधि विरुद्ध है। सरकार इस अधिसूचना को वापस ले।इसको लेकर आज जिला अभिभाषक संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण पाटीदार के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने का कोई औचित्य नहीं है। इस क्षेत्र में वैसे भी प्रकरण काफी कम है। जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई की सरकार यह अधिसूचना वापस नहीं लेती है तो न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:43 pm

11 जनवरी को 'सनातन संगम' का आयोजन किया जायेगा:राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर 2100 आसनों पर शास्त्रीय रागों पर आधारित सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा

राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'सनातन संगम 2025' का आयोजन जयपुर में किया जायेगा। 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में किया जायेगा । बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया। जयपुर संगीत महाविद्यालय के सचिव व कार्यक्रम के आयोजक राम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की को समर्पित है। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं हिंदुत्व की एकता को सुदृढ़ करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमें 2100 आसन पर एक साथ एक ही स्थान पर111 वाध्य यंत्रो के साथ शास्त्रीय रागों पर आधारित सामूहिक सुंदर कांड पाठ के साथ-साथ 21000 दीप यज्ञ का किया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों के महंत और संत कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे। 21000 दीपकों से गायत्री देवी यज्ञ और महा-आरती की जाएगी ।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:38 pm

राजगढ़ में कार पलटने से दो लोगों की मौत:1 घायल; कामखेड़ा मंदिर से लौटते समय ब्यावरा-सुठालिया मार्ग ​​​पर हुआ हादसा​​​​

राजगढ़ जिले के ब्यावरा-सुठालिया मार्ग पर मंगलवार रात एक कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के जेपला के पास हुआ था। कार सवार कामखेड़ा मंदिर से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे में पिपलिया खेड़ी गांव निवासी मुकेश पिता मांगीलाल, धर्मेंद्र पिता जुझार सिंह और ईश्वर पिता बनवारी सिंह घायल हो गए थे। उन्हें ब्यावरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां धर्मेंद्र की मौत हो गई और मुकेश को भोपाल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। ईश्वर का इलाज ब्यावरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:37 pm

चीनी लहसुन का विरोध, जावरा में हुई किसान पंचायत:तीन जिलों के किसान हुए शामिल; लहसुन माफियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

रतलाम के जावरा कृषि उपज मंडी बुधवार को किसान पंचायत रखी गई। जिसमें तीन जिलों के किसान एकजुट हुए। किसानों ने मंगलवार रात पकड़ी गई चायना की लहसुन का विरोध किया। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। किसानों की सभा को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मोबाइल के जरिए संबोधित किया। देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग जावरा पुलिस ने मंगलवार की रात चीनी लहसुन से भरे दो ट्रक जब्त किए थे। चीनी लहसुन के भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद भारत में आने के खिलाफ किसान पंचायत रखी गई। रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले के किसान एकत्र हुए। सभी ने चीनी लहसुन के भारत में आने का विरोध किया। सभा रख किसानों ने चीनी लहसुन का भारत में व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की बात कही। दिग्विजय सिंह से मोबाइल के जरिए संबोधित किया सभा के दौरान जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता डीपी धाकड़ के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का फोन आया। उन्होंने चीनी लहसुन के बारे में सिंह को जानकारी दी। तब उन्होंने भी सभा को मोबाइल से संबोधित किया। किसान रैली निकाल दोपहर में एसडीएम को ज्ञापन देने जाने वाले थे, लेकिन अधिकारी मंडी में ही पहुंच गए। जावरा तहसीलदार को भारत के कृषि मंत्री, प्रदेश के सीएम, विदेश मंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। जीएसटी, कस्टम ने की जांच मंगलवार की रात जावरा में पंजाब पासिंग दो ट्रकों से पकड़ी गई चीनी लहसुन की शंका पर जीएसटी, कस्टम, मंडी व फूड विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी ली। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ की। बता दे कि लहसुन के कैरेट पर काबुल अफगानिस्तान के टैग लगा था। जावरा शहर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लहसुन से भरे दोनों ट्रक थाने में खड़े करवाए थे। कस्टम, जीएसटी, मंडी के अधिकारी जांच कर रहे है। इनकी वैरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जावरा मंडी सचिव रामवीर किरार से भी इस संबंध में संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ये रहे मौजूद किसान पंचायत में डीपी धाकड़, दिलीप पाटीदार धामेड़ी, भगवती लाल पाटीदार डेलनपुर, कालू लाल धाकड़, लखन पांडिया, महेश धाकड़, हर्षित धाकड़, घनश्याम राठौर नीमच, अमृत राम पाटीदार बालागुड़ा, दिलीप पाटीदार बालागुड़ा, रिंगनोद सरपंच यूसुफ पठान जावरा, व्यापारी संघ से प्रदीप दसेडा, कमलेश, राजेश पुरोहित, लोकेंद्र धाकड़, मुकेश हरा, ईश्वर लाल रोजाना, दशरथ पाटीदार बोरखेड़ा, दिनेश शर्मा, अरविंद पाटीदार, यादव लाल पाटीदार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:36 pm

इंदौर में शकर की 4 गाड़ी रही आवक:मांग जोरदार और आवक कम होने के कारण भाव में तेजी;खोपरा गोले में 5 रुपए प्रति किलो की तेजी

इंदौर में मांग जोरदार रहने और आवक कम होने के कारण शकर के भाव में तेजी रही। शकर हलके माल 3710-3715 बेस्ट क्वालिटी 3790-3800 रुपए प्रति क्विंटल तक रही। आवक 4 गाड़ी की रही। खोपरा गोले की आवक मांग की तुलना में कमजोर होने के कारण भाव में करीब 5 रुपए प्रति किलो की तेजी रही। नारियल की आवक 2 गाड़ी रही। नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2550-2600, 200 भरती 2750-2800, 250 भरती 3050-3100 रुपए प्रति बोरी के रहे। खोपरा गोला बाक्स में 190-225, कट्‌टे में 180 रुपए प्रति किलो रहे। वहीं, खोपरा बूरा 3400-5700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे। शकर 3800 रु. बिकी शकर हलके माल 3710-3715 बेस्ट क्वालिटी 3790-3800 गुड करेली 3300-3400 कटोरा 3700-3800 यूपी लड्डू 3800-4000 बरफी 4900 गिलास एक किलो 4500-4800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। नारियल 3100 रु. बिका नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2550-2600, 200 भरती 2750-2800, 250 भरती 3050-3100 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बाक्स में 190-225, कट्‌टे में 180 रुपए प्रति किलो रहे। वहीं खोपरा बूरा 3400-5700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे। मसाले हल्दी निजामाबाद 265, हल्दी लालगाय 275-190, काली मिर्च गारबल 655-658 एटम 675-680, मटरदाना 715-750, जीरा ऊंझा 292 से 305, मीडियम 308 से 316 बेस्ट 323-333 सौंफ मोटी 101 से 125, मीडियम 175 से 275, बेस्ट 285 से 310, बारीक 280-325, लौंग मीडियम 760 से 775, बेस्ट 800-815 दालचीनी 245-262, जायफल 700-750, जावत्री 1750-1800, बेस्ट 1850-1900 बड़ी इलायची 1425 से 1475 बेस्ट 1550 से 1675 पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 440 से 485, बेस्ट 525-595, शाहजीरा खर 350-400 ग्रीन 860-900, तेजपान 90-95, नाग केसर 925 से 950, सौंठ 270-325, धोली मूसली 15005 से 1600, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3350, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3150, पावडर 850-950, हरी इलायची 2350-2400 मीडियम बोल्ड 2750 से 2950 बोल्ड 3050-3175 एक्स्ट्रा बेस्ट 3225-3250 पानबार 2250 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपए । सूखे मेवे-काजू डब्ल्यू 240-975-1050, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 875 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300 840-875 काजू जेएच 860-900, टुकड़ी 820-840, बादाम इंडिपेंडेंट 710-715 अमेरिकी 740-750 ऑस्ट्रेलियन 800-850 टॉच 600-625 खसखस 825-875 बेस्ट 1050-1225, तरबूज मगज 380-390 खारक 111-125 मीडियम 145 से 165 बेस्ट 200 से 225 ए. बेस्ट 250-275 किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 475-600, इंडियन 190 से 200 बेस्ट 220 से 240, चारोली 1925 से 1975, बेस्ट 2075-2100 मुनक्का 350 से 550 बेस्ट 850 से 875, ए. बेस्ट 900-910 अंजीर 840 से 1140 बेस्ट 1240 से 1540 मखाना 1100 से 1250, मीडियम 1250 से 1350 बेस्ट 1575-1625 केसर ब्रांडेड 175 से 185 अन्य 160-170 पिस्ता कंधारी 2400-2500 पिस्ता पिशोरी 2550-2650 मीडियम 1350-1425 नमकीन पिस्ता 850 से 950 अखरोट पैकिंग 525-611 बेस्ट अखरोट 620 से 625, अखरोट गिरी 850-1150 जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 575-600 रुपए के भाव रहे। चना कांटे, तुवर दाल और काबुली चने में गिरावट चने की बोवनी में इजाफे के चलते लेवाल सुस्त बनी हुई है। जिससे भाव में गिरावट रही। इंदौर में चना कांटा 50 रुपए घटकर 6800-6825 विशाल 6500-6525 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। काबुली चने में भी कारोबार सुस्त रहने और अच्छी आवक के कारण करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल तक नरमी रही। मंडी में काबुली चना मीडियम 8155-11000 बेस्ट 11700-12800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 14200, 44/46 13900, 58/60 11300 60/62 11200 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे। तुवर दाल में उठाव सुस्त होने और अच्छी उपलब्धता से कीमतों में 200 रुपए की गिरावट रही। दलहन-चना कांटा 6800-6825 विशाल 6500-6525 डंकी चना 6000-6200 मसूर 6050-6100 नई कर्नाटक महाराष्ट्र 7800-9000 नई निमाड़ी 7000-8300 मूंग गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300 उड़द बेस्ट 8300-8800 उड़द मीडियम 6500-7800 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल के भाव रहे। दालों के दामचना दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 मसूर दाल 7500-7600 बेस्ट 7700-78050 मूंग दाल 9100-9200 बेस्ट 9300-9500 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 8900-9000 मीडियम 10100-10200 बेस्ट 14300-14400 ए. बेस्ट 15300-15400 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 15700 उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 10900-11000 बेस्ट 11200-11400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। चावल के भाव-व्यापारी दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3500-3700, हंसा सेला 3700-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4700-5100 रुपए क्विंटल।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:30 pm

जगराओं में एक शख्स के 7 नाम:फर्जी आधार कार्ड बनवाए, जमीन के इकरारनामे के नाम पर 15 लाख ठगे

लुधियाना के शिमलापुरी के रहने वाले एक शातिर व्यक्ति ने अपने सात अलग-अलग नाम रखकर और फर्जी अधार कार्ड बनाकर 64 कनाल जमीन का सौदा कर 15 लाख रूपए ठग लिए। इसका पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच आरोपी के खिलाफ थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निर्मलजीत सिंह उर्फ जोनी उर्फ अरमिंदर सिंह उर्फ मानव जैन उर्फ सुखविंदर सिंह उर्फ बलजीत सिंह निवासी गली नंबर 3 नजदीक बाजवा कंडा न्यू शिमलापुरी निवासी गांव थारीके के रूप में हुई है। रजिस्ट्री कराने की बात पर टाल मटोल थाना हठूर के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि हरिंदर सिंह निवासी बंसत एवेन्यू लुधियाना ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि 64 कनाल जमीन के आरोपी ने अपना नाम बदल कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर इकरानामा तैयार करवा कर उससे 15 लाख रूपए हासिल कर लिए। लेकिन जब उसने जब आरोपी से जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो आरोपी टाल मटोल करता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर फर्जी इकरानामा तैयार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:28 pm

सीकर में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:लड़की को किडनैप कर ले गया था, सीकर-चूरू में आपराधिक मामले दर्ज

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।आरोपी नाबालिग लड़की को घर से किडनैप कर ले गया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 30 मार्च 2024 को नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उनकी लड़की शाम को 4 बजे घर से लापता हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश लेकिन आरोपी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने 12 दिसंबर को लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को उसके घर फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं इससे पहले पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया था और आरोपी फरार था। पकड़े गए की आरोपी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ कोज्यो (24) निवासी फतेहपुर, सीकर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सीकर व चूरू में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल मामराज, देवीलाल और मनोज सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:21 pm

ट्रॉली के नीचे दबा मजदूर, मौत:रेती खाली कर रहा था, ड्राइवर ने बैक लिया, 10 साल से कर रहा था काम

शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेती खाली करने के दौरान ट्रैक्टर को बैक लेते समय हादसा हुआ। मजदूर ट्रॉली की नीचे दब गया। घायल हालात में उसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। मृतक भैरूलाल (52) छत्रपुरा का रहने वाला था। पिछले 10 साल ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। मौसेरे भाई महावीर पांचाल ने बताया कि भैरूलाल दोपहर में विश्वकर्मा नगर से रेती खाली करने सुभाष नगर इलाके में गया था। वहां रेती खाली करते समय ड्राइवर ने ट्रैक्टर को बैक में किया। भैरूलाल ट्रॉली के टकराकर नीचे गिर गया। ट्रॉली का टायर उसपर चढ़ गया। उसके सिर व पसलियों में चोट लगी। घायल हालात में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां उसने दम तोड़ दिया। भैरूलाल के दो बच्चे है। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से उसकी मौत हुई है।अनंतपुरा थाना सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबने से भैरूलाल की मौत हो गई। भैरूलाल मजूदरी करता था। शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:12 pm

नाना महाराज संस्थान में श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन:इंदौर की सड़कों पर सजी रंगोली, भजन-कीर्तन के साथ निकाली पालकी यात्रा

आध्यात्मिक संत ब्रह्मलीन श्री नाना महाराज जी के निवास स्थान स्नेहलतागंज में श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन 17 दिसंबर को भव्य पालकी यात्रा के साथ हुआ। इस महोत्सव में 8 से 16 दिसंबर तक हर रोज सुबह 5.30 से रात 12 बजे तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें इंदौर और देश के अनेक स्थानों से आए कलाकार, कीर्तनकार तथा भजनी मंडलों द्वारा भक्ति भावपूर्ण संगीत, भजन, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। 15 दिसंबर को श्री दत्त जन्म, 16 दिसंबर को महाप्रसाद भंडारा तथा 17 दिसंबर को श्री दत्त भगवान की पालकी निकाली गई जो विभिन्न मार्ग से होती हुए वापस निवास स्थान पर पहुंची। जगह-जगह पर रंगोली बनाकर और आरती उतारकर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात दही हांडी का आयोजन करके महोत्सव का समापन किया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:03 pm

प्रतापगढ़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:100 मरीजों का किया ऑपरेशन, मरीजों की जांच कर दी निशुल्क दवाईयां

प्रतापगढ़ में महावीर चैरिटेबल सोसायटी और जिला अंधता निवारण समिति की ओर से आयोजित किए जा रहे निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में मरीज अपनी आंखों की जांच के लिए पहुंचे। शिविर में अभी तक 1237 मरीजों की जांच की जा चुकी है और 100 का ऑपरेशन किया जा चुका है। महावीर चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष संजय वगेरिया ने बताया-जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित 33वें निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। पांच दिवसीय इस शिविर के दूसरे दिन तक 1237 मरीजो के आंखों की जांच की गई। जिनमें से 217 ऑपरेशन योग्य पाए गए, इनमें से 100 मरीजो का जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। साथ ही यहां पर आने वाले मरीजों के लिए संस्था की ओर से दवाइयां, चश्मे,आवास और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई । 21 दिसंबर तक यह शिविर चलेगा। शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को नंबर के चश्मों का भी बाद में निशुल्क वितरण किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:00 pm

लुधियाना में विवादित इमारत की 6 फाइलें गायब:जांच में घेरे में कई निगम कर्मी, पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल ​​​​​​​बवेजा की है बिल्डिंग

पंजाब के लुधियाना में मंडी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा की विवादित इमारत से जुड़ी 6 फाइलें रहस्यमय परिस्थितियों में नगर निगम से चोरी हो गई हैं। इमारत चांद सिनेमा के नजदीक फतेहगढ़ मोहल्ले में बनाई गई थी। नगर निगम लुधियाना के एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह की शिकायत पर डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू की तो नगर निगम के कई कर्मचारी जांच के घेरे में आ गए। इमारत के मालिक ने कोर्ट से लिया स्टे नगर निगम द्वारा इमारत की जांच शुरू करने के बाद इमारत के मालिक ने पहले ही कोर्ट से स्टे ले लिया है। इमारत के निर्माण में कथित तौर पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया है। इमारत से जुड़ी अहम फाइल गायब होने के कारण नगर निगम लुधियाना कोर्ट में केस नहीं चला पाएगा। एडिशनल कमिश्नर ने अपनी शिकायत में कहा है कि नगर निगम कमिश्नर ने इमारतों से जुड़ी फाइलें उनके सामने पेश करने को कहा है। पता चला कि मामले से जुड़ी फाइलें असिस्टेंट टाउन प्लानर (एटीपी, जोन ए) मदनजीत सिंह बेदी की मौजूदगी में नगर निगम कमिश्नर ऑफिस में तैनात कर्मचारी हरदेव सिंह को सौंप दी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर (टेक्निकल) किरणदीप सिंह ने नगर निगम कमिश्नर के निजी सहायक के साथ मिलकर कुछ दिनों तक फाइलों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह मिली नहीं। 16 दिसंबर को SI बलबीर सिंह को मिली थी शिकायत मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें 16 दिसंबर को शिकायत मिली थी। मंगलवार को पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (घर, वाहन, धार्मिक स्थल और सरकारी संपत्ति जैसे स्थानों पर चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस जांच में संबंधित नगर निगम कर्मचारियों को भी शामिल करेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:57 pm

टीना डाबी के मरु उड़ान से महिलाएं सीख रही ड्राइविंग:शासन सचिव ने दिए लर्निग लाइसेंस, बोले-आत्मनिर्भर बनने के लिए अहम कदम

सशक्त नारी, सशक्त समाज मरु उड़ान अभियान के तहत महिलाओं और युवतियों के लिए बुधवार शाम को लर्निंग लाइसेंस देने के साथ ट्रेनिंग दी गई। इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव महेंद्र सोनी और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की। शासन सचिव महेंद्र सोनी ने कहा कि महिलाओं किसी पर निर्भर नहीं रहकर आत्मनिर्भर बने। ड्राइविंग के साथ-साथ स्विमिंग सीखने की भी बात कही। इन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं को कार की स्टीयरिंग पकड़कर कार चलाते देखा है यह मेरे लिए सुखद अनुभूति है। किसी स्कीम की सार्थक तभी है जब वह जमीन पर उतरे। 200 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, जिला परिवहन विभाग और एनजीओं के सहयोग से महिलाओं और युवतियों को अलग-अलग ग्रुप में ड्राइविंग सिखाई जाएगी। महिलाओं में हर क्षेत्र के साथ-साथ ड्राइविंग स्किल में आगे आना चाहिए। इमरजेंसी होने पर लाइफ सेविंग में अहम होती है। सशक्त नारी, सशक्त समाज मरु उड़ान अभियान के तहत बाड़मेर जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए महिलाओं को ड्राइविंग सिखाने के लिए बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में महिला एवं बाल विकास के विभाग के सचिव महेन्द्र सोनी और जिला कलक्टर टीना डाबी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि ड्राइविंग एक ऐसी विधा है, जो आज के दौर में अत्यावश्यक हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ही यह ड्राइविंग ट्रेनिंग आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से भी जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूरा सहयोग मिल गया है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आभार भी जताया। रेणुका बोली- जिला प्रशासन की अच्छी पहल रेणुका जाखड़ ने कहा कि जिला कलेक्टर ने हमारे लिए यह योजना शुरू की बहुत खुशी है। तेज दौड़ती लाइफ आने-जाने में जो परेशानी होती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है। आने वाली पीढ़ी भी हमें देखकर कुछ सीखेगी। मैंने वाहन चलाने के लिए जो अहम रूल्स को भी जाने। कार चलाते वक्त सबसे पहले सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। 20 महिलाओं को दिए गए लर्निंग लाइसेंस इस अवसर पर शासन सचिव महेन्द्र सोनी और जिला कलक्टर टीना डाबी ने 20 महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस भी प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य महिलाओं को भी ट्रेनिंग के पश्चात् लाइसेंस बनाने की अपील की। 200 महिलाओं ने कराया पंजीयन, 10 महिलाओं का पहला बैच शुरू मरु उड़ान अभियान के तहत ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 200 महिलाओं ने पंजीयन कराया है। इनमें से जिला परिवहन कार्यालय पर 10 महिलाओं के ट्रेनिंग का पहला बैच शुरू हो गया है। इस दौरान सेफ ट्रैफिक रुल्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी गई। कार्यक्रम में ये थे उपस्थित इस कार्यक्रम में उपवन संरक्षक सविता दहिया, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, समेकित बाल विकास सेवाओं के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सड़क सुरक्षा टीम भी उपस्थित रहेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:50 pm

सीकर में अब गाडर लगी गाड़ियां सीज होगी!:आज नियमों का उल्लंघन करने पर 33 गाड़ियां पकड़ी,रोजाना होगी कार्रवाई

सीकर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सदर थाना इलाके में नियमोें का उल्लंघन करने पर 33 गाड़ियों को पकड़ा है। कार्रवाई में सदर सहित अन्य थानों की पुलिस शामिल रही। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आज सीकर में सदर,उद्योग नगर,कोतवाली और गोकुलपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए सीओ धोद और सीओ सिटी के नेतृत्व में 33 गाड़ियों को पकड़ा है। जिनमें से कई गाड़ियों पर गाडर लगे थे तो कई पर ब्लैक फिल्म और नंबर नहीं थे। इनमें जहां भी हमें लगेगा कि गाड़ी में कोई अवैध गतिविधि की जानी थी उन्हें सीज किया जाएगा। अन्य गाड़ियों को नियमानुसार कार्रवाई करके रिलीज किया जाएगा। यादव ने बताया कि आगे भी नियमित रूप से इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। मेरी सबसे अपील है कि जिन-जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों पर गाडर और ब्लैक फिल्म लगा रखी है। या जिनकी गाड़ी पर नंबर नहीं है वह अपनी गाड़ियों से इन कमियों को दूर कर ले। वरना ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई गाडर लगी हुई गाड़ी मिलती है जिसकी हमें संभावना होती है कि यह किसी तरह के अपराध में काम में ली जा सकती है उसे तुरंत सीज किया जाएगा। गाड़ियों को पकड़ने के बाद कई छात्र नेता सदर थाना भी पहुंचे। जिन्होंने कहा कि गाड़ियां सदर थाना इलाके में एक ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होने के लिए लोग लेकर आए थे। लेकिन SHO इंद्रराज मरोड़िया ने कहा कि किसी भी हाल में नियमोें के विरुद्ध चलने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी। कई जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस से गाड़ी छोड़ने को कहा। आपको बता दें कि हाल ही में जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिनमें अपराधियों के द्वारा बिना नंबरी ब्लैक फिल्म लगी और गाडर लगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। जिससे कि जिले में होने वाले अपराध पर अंकुश लग सके। आज कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस ने एक गाड़ी से नेछवा पुलिस थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर को भी पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में DST और QRT टीम के जवान भी शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:48 pm

खैरथल-तिजारा में निर्माण कार्य पर रोक:पराली समेत प्रदूषण फैलाने वाले कामों पर प्रतिबंध, हर विभाग सौंपेगे रिपोर्ट

नेशनल कैपिटल रीजन यानि एनसीआर में बढे वायु प्रदूषण को देखते हुए 17 दिसंबर को ग्रैप-4 लागू किया गया। इसे लेकर खैरथल-तिजारा जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने वीसी के जरिए जिले से सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित विभागों को जरूरी आदेश जारी किए। कलेक्टर ने कहा-वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी विभागों को सख्त कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने पराली जलाने पर रोक, वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण की निगरानी, सड़कों पर उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई और पानी के छिड़काव को अनिवार्य किया है। इसके अलावा, निर्माण कार्यों और औद्योगिक इकाइयों से उठने वाली धूल और प्रदूषण पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने रीको, बीड़ा, नगर परिषद, कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और यातायात विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया। हर विभाग को सौंपी जिम्मेदारी GRAP के स्टेज ग्रेप-4 के रहेंगे ये नियम हर हफ्ते भेजनी होगी प्रगति रिपोर्टकलेक्टर ने अधिकारियों कहा-सभी विभाग अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट नियमित रूप से भिवाड़ी स्थित पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कार्यालय में भेजें। इसमें उठाए गए कदमों और उनकी सफलता का विवरण शामिल होना चाहिए। ​​​​​​AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों?AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाई ऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। लगातार प्रदूषण के संपर्क में रहने से सांस संबंधी बीमारियां,आंखों में जलन और एलर्जी के मामलों में वृद्धि होती है। ऐसे में जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अनावश्यक गतिविधियों से बचें। इसके अलावा, प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, रिको यूनिट के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक ज्ञानेंद्र शर्मा और आदित्य शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित शर्मा और जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। यह भी पढ़ें प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा के स्कूलों में छुट्‌टी:भिवाड़ी में सांस लेना हुआ मुश्किल, उद्योगों और कचरा जलाने पर कड़ी निगरानी

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:43 pm

रशियन कारोबारी की जमानत खारिज:कोर्ट ने कहा- पक्ष में दस्तावेज नहीं रख पाए, पुलिस ने जांच में पाया है दोषी

इंदौर में दो करोड़ के हेराफेरी के केस में कोर्ट ने रशियन नागरिक और उसकी मां की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गौरव अहलावत ने अपनी मां कृष्णावंती के खाते में कंपनी के खाते से दो करोड़ से ज्यादा रुपए ट्रांसफर करने के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके चलते गौरव और कृष्णावंती की जमानत खारिज कर दी गई। दरअसल रशियन कारोबारी गौरव अहलावत ने दो करोड़ रुपए अपनी मां के खाते में ट्रांसफर किए जाने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के चलते अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस पर आपत्ति लेते हुए एडवोकेट आमिर शेख ने कोर्ट के सामने मेमो ऑफ अपीयरेंस और अन्य दस्तावेज रखे। गौरव अहलावत और उसकी मां कृष्णावंती पर लसूड़िया थाना में 316 (5), 318 (4), 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। आवेदक करतारसिंह द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने गौरव और उसकी मां पर यह केस दर्ज किया है। एडवोकेट आमिर शेख ने कोर्ट से कहा- पुलिस ने भी जांच में दोनों को दोषी पाया है। इस बीच गौरव मॉस्को पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां पहुंचकर इंदौरी कारोबारी से जान का खतरा बताया है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:42 pm

सरकार के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा:संतोषी नगर से कालीबाड़ी तक पैदल चले कांग्रेसी, 1 साल की विफलताओं को लेकर प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल पूरे होने पर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस बीच कांग्रेस असंगठित क्षेत्र और समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने सरकार की विफलताओं को लेकर पदयात्रा निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के संतोषी नगर से लेकर कालीबाड़ी के इंदिरा चौक तक पैदल मार्च किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सिद्दीक और वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिजवी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि, प्रदेश में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो गई है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और पुलिस परिवार पर हमले हो रहे है। किसान धान बेचने दर-दर भटक रहे हैं। बलौदाबाजार और कवर्धा की घटना से प्रदेश की बदनामी हुई है। स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि, विष्णु देव साय की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। राज्य सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं। ऐसी सरकार के खिलाफ हर स्तर पर कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी और प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:38 pm

बाग टांडा की शातिर गैंग के 3 आरोपी पकड़े गए:तीन वारदातों का हुआ खुलासा; 5.5 लाख का माल किया बरामद

तेजाजी नगर पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली बाग टांडा की शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में करण सिंह पिता खुरब सिंह, पंकेश पिता खुरब सिंह और शेरू पिता हीरू शामिल हैं। इनमें से करण और पंकेश का आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है। आरोपियों में दो सगे भाई हैं। डीसीपी झोन 1 विनोद मीना ने बताया कि नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। बाग टांडा के नकबजनों का डेटा बेस तैयार किया गया है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। आरोपियों के पास से 5.5 लाख रुपए का माल जब्त तेजाजी नगर क्षेत्र में न्यू बाग कॉलोनी और गैलेक्स अपार्टमेंट में हुई नकबजनी की घटनाओं में चार नकबजनों की पहचान हुई थी, जो पुलिस के डेटा बेस में थे। टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर पुलिस टीम बाग टांडा पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी खुरब सिंह वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने तीन वारदातों का खुलासा किया है। उनके पास से साढ़े पांच लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। जांच में सामने आया कि करण सिंह पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि पंकेश पर एक मामला दर्ज है। शेरू के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों ने चोरी का माल जिन सुनारों को बेचा था, उनकी भी जांच की जा रही है। यदि सुनारों ने जानबूझकर चोरी का माल खरीदा है, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:33 pm

लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्‌टू:बोले- अमित शाह ने नहीं किया डा. अंबेडकर का अपमान, जनता से वादाखिलाफी कर रही AAP

लुधियाना नगर निगम चुनाव के दौरान शहर में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री​​​ रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शहर के मतदाता भाजपा का मेयर चुनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बिट्टू ने शहर के वार्ड नंबर 73 में भाजपा प्रत्याशी रुचि विशाल गुलाटी और वार्ड नंबर 9 में दीक्षा बत्रा के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा कि लुधियाना से भाजपा का मेयर प्रधानमंत्री तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करेगा, जिससे शहर में प्रमुख परियोजनाओं के रास्ते खुलेंगे। AAP पर वादा खिलाफी के लगाए आरोप रवनीत बिट्टू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते कहा कि AAP पंजाब में कर्मचारियों को वेतन देने में भी असमर्थ है। उन्होंने सवाल किया की AAP ने पिछले ढाई साल में लुधियाना के लिए क्या हासिल किया है ? क्या वे एक भी महत्वपूर्ण विकास परियोजना बता सकते हैं जो उन्होंने शुरू की हो ? विपक्ष देश में झूठ फैलाने पर दे रहा जोर मीडिया से बात करते रवनीत बिट्टू ने विपक्षी दलों द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रवनीत बिट्टू ने कहा कि विपक्ष पूरे देश में निराधार झूठ फैलाने का प्रयास कर रहा है। बिट्टू ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ विपक्ष द्वारा रची गई साजिशों का पर्दाफाश किया है। संविधान पर पिछले दो दिनों की बहस में विपक्ष की कार्रवाई और विरासत पूरी तरह से उजागर हो गई है। अब सच्चाई से उत्तेजित होकर वे अमित शाह के बयानों की गलत व्याख्या कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:24 pm

डिग्गी में मिला रिटायर्ड टीचर का शव:6 दिन से लापता थे, चप्पलें और चद्दर दिखने पर तलाशा

गांव दो वी के रिटायर्ड टीचर का शव बुधवार को गांव में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिला। बुजुर्ग टीचर करीब छह दिन से घर से लापता थे। परिवार के लोगों ने इस संबंध में केसरीसिंहपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। बुजुर्ग की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान उनका शव गांव में पदमसिंह के खेत में पानी की डिग्गी में नजर आया। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद तमाम प्रक्रिया पूरी की गई व शव परिजनों को सौंपा गया। शाम को शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।गांव दो वी का रिटायर्ड टीचर नरेंद्र (60) पुत्र सतपाल 13 दिसंबर को रात को घर से लापता हो गए। परिजनों ने केसरीसिंहपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश की। गुरुवार को गांव में पदमसिंह के खेत में डिग्गी के पास एक चादर नजर आई। नरेंद्र इस चादर को ओढ़े रखते थे। इसे देखते ही परिजनों ने आसपास उसे तलाशना शुरू कर दिया। पास ही नरेंद्र की चप्पलें नजर आई। इस पर खेत में बनी डिग्गी में तलाशा तो नरेंद्र का शव मिला। इस पर उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। दोपहर बाद पुलिस ने तमाम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपा। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:23 pm

मातृभाषा गौरव जागरण को लेकर प्रबुद्ध जन सम्मेलन:मुख्य वक्ता बोले- मातृभाषा के अभाव में मानव का पूर्ण विकास संभव नहीं

दौसा के बालिका आदर्श विद्या मंदिर में मातृभाषा गौरव जागरण को लेकर प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थायी पूर्णकालिक लोक अदालत के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के प्रौढ़ कार्य प्रमुख कैलाश चंद्र रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि मां, मातृभूमि और मातृभाषा हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। मातृभाषा से मानव का विकास संभव है। मातृभाषा के अभाव में मानव का पूर्ण विकास संभव नहीं है। सनातन सत्य के बारे में बताते हुए कहा कि ज्ञान की खोज के लिए किसी भाषा की आवश्यकता नहीं, खोजे गए ज्ञान का प्रसार करने के लिए भाषा की आवश्यकता है। संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति करनी है तो संस्कृत भाषा ही है, जिसमें संपूर्ण ज्ञान निहित है। ज्ञान देने के लिए भाषा की आवश्यकता है। शिक्षा का मूल आधार भाषा कैलाश चंद्र ने कहा कि शिक्षा का मूल आधार भाषा है और वह भाषा केवल मातृभाषा यानी परिवेश में सीखी गई भाषा है। मानव जन्म के बाद पहली भाषा सीखने वाली मां है और वह भाषा मातृभाषा है। यह वह भाषा है जिसे बिना पढ़ाये ही मनुष्य पढ लेता है। मन के उद्गार मन की बात कहने में कोई भाषा है तो वह मातृभाषा है। आज के परिवेश में भारतीय संस्कृति व संस्कारों के बारे में शिक्षा देने वाली कोई शिक्षण संस्थाओं की जरूरत है। कार्यक्रम में मातृभाषा गौरव जागरण पुस्तिका का विमोचन भी किया गया सम्मेलन में एएसपी लोकेश सोनवाल, अपर लोक अभियोजक गोपाललाल शर्मा व आदर्श शिक्षा समिति के व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार सोनी, जिला सचिव कमलेश गौतम, जिला संघचालक भगवान सहाय सैनी, सुशील शर्मा, जगदीश मीणा, सुरेश शर्मा, दुर्गा प्रसाद सैनी, राकेश शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता समेत प्रौद्योगिकी की विभिन्न श्रेणियों में आमंत्रित अधिवक्ता, चिकित्सक, शिक्षक, पेंशनर, प्रोफेसर और भारत विकास परिषद समेत जुड़े लोग शामिल हुए। संचालन प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने किया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:23 pm

युवक ने भाई-मां के खिलाफ रायपुर SSP से की शिकायत:कहा-रिश्तेदारों ने 50 लाख मांगे, वरना शादी में करेंगे अड़चन, प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

रायपुर में अपने भाई और मां के खिलाफ एक युवक ने SSP से शिकायत की है। युवक ने रिश्तेदारों पर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उसने शिकायत में लिखा कि, उसे धमकी दी गई है कि यदि उन्हें पैसे नहीं मिले तो वो शादी में अड़चन करेंगे। युवक ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। मोहम्मद शोएब अखाई के मुताबिक, वो दुबे कॉलोनी पंडरी का रहने वाला है। उसकी दिसंबर में शादी होने वाली है। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई सोहेल, भाभी और मां 50 लाख रुपए की जबरन मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर उसके शादी में रोड़ा लगाने और दंगा फसाद करने की धमकी दे रहे हैं। शोएब ने कहा कि उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की इस मामले में शोएब ने रायपुर SSP और पंडरी पुलिस थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:13 pm

नाबालिग के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार:बंधक पीड़िता मौका देखकर भागी, एक लाख रुपए में बेच गया था मामा

बूंदी की रायथल पुलिस ने एक नाबालिग पीड़िता को एक लाख रुपए में खरीदने और उसे बंधक बनाकर रेप करने के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता 6 दिन पहले आरोपी के घर से मौका देखकर भाग निकली थी। घने जंगल मे होकर वह खटकड़ चौराहे पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दस्तयाब किया था। रायथल एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक गांव से पीड़िता की खरीद फरोख्त के सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकनीकी सहायता और अन्य तरीकों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 6 दिन पहले खटकड़ में एक पीड़िता को दस्तयाब किया था। जिसने बताया कि 4-5 दिन पहले मेरा मामा व दलाल अपने साथ लेकर आए व आरोपी को एक लाख रुपए में बेच कर चले गए। उसके बाद आरोपी ने उसे घर पर रख कर उसके साथ रेप किया और बंधक बना दिया। वह मौका पाकर घर से निकल कर पैदल-पैदल खटकड़ तक आई। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:12 pm

आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुईं सहशैक्षणिक प्रतियोगिताएं:नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों से रंग छापे और अनुपयोगी सामान से बनाए गैजेट्स

प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के शुभारंभ के साथ ही नई-नई गतिविधियों का संचालन भी शुरू हो गया है। नागौर के जायल ब्लॉक के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सह शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में आ रहे बच्चों को नए-नए कौशल सिखाए जा रहे हैं। पर्यवेक्षक परमा चौधरी ने बताया कि बच्चों को हस्तछाप की पेंटिंग, अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी गैजेट्स बनाना सिखाया जा रहा है। बच्चे भी उत्साह से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सीडीपीओ हर्षा वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। जायल ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण व पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के रचनात्मकता के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं सरिता सैन व सहायिका रेखा ने बच्चों के हाथों की छाप ली।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:09 pm

इंदौर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजन:दादा-दादी और नाना-नानी दिवस पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, इंदौर में 17 दिसंबर को दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन बच्चों के जीवन में बुजुर्गों के महत्व को रेखांकित करने और बदलते सामाजिक परिवेश में संयुक्त परिवार की संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सुधीर वाजपेयी ने स्वागत भाषण के साथ बुजुर्गों की महत्व पर प्रकाश डालते हुए, छात्रों के नैतिक और सामाजिक विकास में उनके योगदान को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि जय गोपाल रहेला, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, पूर्व प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय और आरती वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। “बदलते दौर के रंग, दादा-दादी के संग” विषय से संबंधित कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना और नृत्य छोटे बच्चों द्वारा गीत जिसके बोल थे वेलकम दादा दादी जो कि नृत्य से हुआ। कार्यक्रम में चार अलग-अलग कालखंडों 1960 से 2024 तक को नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से जीवंत रूप के साथ ही बाल मन की अनेक संवेदनाओं को एक थीम नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा पहली के गग्नेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर खूबसूरत राजस्थानी नॄत्य पेश किया। 1960-75 के समूह नृत्य ने दादा-दादी को अपने युवावस्था की यादों में लौटा दिया, जबकि 1975-90 और 1990-2005 की प्रस्तुतियों ने उस समय के सांस्कृतिक और सामाजिक बदलावों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। 2005-2024 की आधुनिक प्रस्तुति ने वर्तमान समय की तकनीकी प्रगति और नए युग की झलक पेश की। हिंदी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक पाने वाले पांच विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:08 pm

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने बांटे कंबल:सात दिनों तक चलेगा अभियान, पूर्वजों की याद में समाज कर रहा कंबल वितरण

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने निशुल्क कंबल वितरण के दूसरे दिन अर्जुन नगर घड़ी चौक में कंबल वितरण किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि ठंड के मौसम में हमारी कोशिश है कोई भी व्यक्ति ठंड में न सोए। महाअभियान में तहत सात दिनों तक कंबल वितरित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को बड़ी संख्या में कंबल वितरण किया गया। ये कंबल वितरण अभियान स्व कांता देवी जसवानी, स्व हरीराम तलरेजा, स्व मोहनलाल तलरेजा, स्व शंकरलाल रामनानी, स्व हरीराम सिदारा की स्मृति में किया जा रहा है। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, चेयरमैन संजय रहेजा, महामंत्री सुनील कुकरेजा, धनेश अथवानी, चंदर देवानी, आकाश बजाज, कमल सोनवानी, शिवा अन्ना, पूजा गुप्ता की सक्रिय भागीदारी रही।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:06 pm

MP इवनिंग बुलेटिन:विधायकों ने पहनी शराब बोतल की माला, छापे में करोड़ों रुपए, सोना-चांदी, हथियार मिले; नाबालिग का अपहरण; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 7:01 pm

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की पिटाई, 999 रुपए में हवाई यात्रा, दोस्त का मर्डर, 5 हजार एकड़ फसल बर्बाद, VIDEO में 10 बड़ी खबरें

इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज छत्तीसगढ़ की दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:59 pm

70 फीट गहरे कुएं से अजगर को निकाला:9 फीट लम्बा है अजगर, 6 माह पहले पांडगरा गांव के कुएं में गिरा था

आहोर के पांडगरा गांव में करीब 6 माह पहले 70 फुट गहरे कुएं में गिरे 9 फीट लम्बे अजगर को बजरंग दल की टीम ने मंगलवार की देर शाम को बाहर निकाला और वन विभाग की टीम के सहयोग से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। बजरंग दल के आहोर तहसील अध्यक्ष प्रताप देवासी ने बताया कि आहोर के पांडगरा गांव के राजनवाड़ी रोड़ पर स्थित हरीश पुत्र हेमताराम मेघवाल के कुएं में करीब 6 माह पहले अजगर गिर गया था। जिसको निकालने के लिए अलग-अलग टीमों ने कोशिश की। कुएं की गहराई अधिक होने से सफल नहीं हो सके। इसके बाद बजरंग दल की टीम को सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंच कर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 70 फीट गहरे कुएं से 9 फीट लम्बे अजगर को बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद अजगर को आहोर वन विभाग के सहयोग से जंगल में छोड़ा गया। अजगर को परबत सिंह राजावत, प्रताप देवासी, सांवलाराम, जवानाराम, नगाराम, अरविन्द कुमार, हरीश, रामाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर कुएं से बाहर निकाला।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:58 pm

सुप्रीम कोर्ट बोला-जज भी मनुष्य, गलतियां हो सकती हैं:व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए; टोंक जिला जज ने हाईकोर्ट के खिलाफ की थी अपील

सुप्रीम कोर्ट ने टोंक जिला जज के खिलाफ की गई राजस्थान हाईकोर्ट की टिप्पणियों को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- जज भी मनुष्य हैं, गलतियां हर मनुष्य से होती है और गलती करना मनुष्य का स्वभाव है। इसलिए किसी भी जज पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए। दरअसल, टोंक जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) अयूब खान ने 20 दिसंबर 2022 को हत्या के प्रयास के आरोपी की जमानत खारिज की थी। आरोपी की अपील पर हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए टोंक डीजे के खिलाफ टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि उन्होंने जमानत याचिका पर फैसला करते हुए हाईकोर्ट के पूर्व आदेशों में दी गई प्रक्रिया की पालना नहीं की है। वहीं स्पष्टीकरण मांगे जाने पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग विरोधाभासी और विपरीत तर्क प्रस्तुत कर इस कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। इससे कोर्ट का समय बर्बाद हुआ है। इन परिस्थितियों में यह मामला न्यायिक निर्देशों की अवहेलना एवं न्यायिक अनुशासनहीनता से संबंधित है। अतः यह गंभीर मामला है और संबंधित पीठासीन अधिकारी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए यह तथ्य मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में लाया जाना आवश्यक है। हाईकोर्ट के खिलाफ जिला जज ने अपील की थीहाईकोर्ट की इस टिप्पणी के खिलाफ अयूब खान ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने आपने आदेश में कहा कि न्यायाधीश भी मनुष्य हैं। सभी मनुष्यों से गलतियां होने की संभावना रहती है। गलतियां करना मनुष्य का स्वभाव है। हमारे देश की लगभग सभी अदालतें अत्यधिक कार्यभार से दबी हुई हैं। ऐसे में हमें याद रखना चाहिए कि जब हम संवैधानिक न्यायालयों में बैठते हैं, तो हमसे भी गलतियां होने की संभावना होती है। इसलिए न्यायाधीशों की व्यक्तिगत आलोचना या निर्णयों में न्यायाधीशों के आचरण पर निष्कर्ष दर्ज करने से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने टोंक डीजे के खिलाफ की गई सभी टिप्पणियों और अन्य आदेशों को रद्द कर दिया। जजों के विचारों में भिन्नता आ सकती है: सुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- जिस तरह हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका पर फैसला देते हुए उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को एक खास फॉर्मेट में देने का आदेश दिया था। यह ट्रायल कोर्ट (निचली अदालत) के विवेक में हस्तक्षेप है। कोई भी संवैधानिक न्यायालय (उच्च न्यायालय) ट्रायल कोर्ट (निचली अदालत) को जमानत आवेदनों पर एक विशेष तरीके से आदेश लिखने का निर्देश नहीं दे सकता है। एक संवैधानिक न्यायालय के एक न्यायाधीश का विचार हो सकता है कि ट्रायल कोर्ट को एक विशेष प्रारूप का उपयोग करना चाहिए। दूसरे न्यायाधीश का विचार हो सकता है कि कोई अन्य प्रारूप बेहतर है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:58 pm

राजस्थान इवनिंग बुलेटिन:पुलिस से भिड़े कांग्रेस नेता,कई बेहोश; लव मैरिज करने वाली युवती की हत्या; लेपर्ड से बचे पूर्व मंत्री; VIDEO में 10 खबरें

इवनिंग न्यूज बुलेटिन में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें देखिए। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO देखें...

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:58 pm

महिला आयोग की राज्य अध्यक्ष बांसवाड़ा पहुंची:जन सुनवाई में सुनी परिवेदना, पुलिस को सभी मामलों में जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश

राज्य महिला आयोग के दल ने बुधवार को बांसवाडा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और महिलाओं के दुःख-दर्द सुनते हुए इनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोग से अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, सदस्य अंजना मेघवाल एवं सुमित्रा जैन और सदस्य सचिव वीरेन्द्र यादव मौजूद थे। दल ने महिला उत्पीड़न, महिला सशक्तिकरण व महिला कल्याण के क्षेत्र में आयोग द्वारा संचालित गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बांसवाडा जनसुनवाई में 13 परिवाद मौके पर दर्ज किये गए। जनसुनवाई के आरंभ में कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव एवं एसपी हर्ष वर्धन अगरवाला ने आयोग की अध्यक्ष सहित सदस्यों का स्वागत किया । आयोग ने जनसुनवाई में आए परिवादियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं और परेशानियों को तसल्ली से सुना और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं की परेशानी को सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही कर राहत दें। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाएं। जनसुनवाई में एक मामला बीते दिनों जलदाय विभाग के एईएन के साथ मारपीट का भी सामने आया। जिसमें विभागीय अधिकारी बिल की वसूली करने गए बाद में उनके साथ मारपीट की गई। अध्यक्ष के सामने दूसरे पक्ष से पीड़िता ने कहा कि अधिकारियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और मारपीट की इसकी रिपोर्ट थाने में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। महिला के पति ने कहा कि अधिकारियों ने केस दर्ज किया तो उसी दिन गिरफ्तार कर लिया लेकिन हमारे केस में कोई एक्शन पुलिस नहीं ले रही। आयोग अध्यक्ष ने मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहां इसके अलावा भी जन सुनवाई में कई प्रकरण सामने आए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:56 pm

महावीर ट्रस्ट इंदौर का सेवा कार्य:कीर्ति स्तंभ में दिव्यांग महिला को कृत्रिम पैर भेंट किया

महावीर ट्रस्ट बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र (कीर्ति स्तंभ) इंदौर पर बुधवार को महावीर ट्रस्ट की वरिष्ठ ट्रस्टी पुष्पा कासलीवाल, अष्टापद तीर्थ के महामंत्री कीर्ति पांड्या, प्रबंधक ललित राठौर ने दिव्यांग महिला वायजा अली को कृत्रिम पैर भेंट किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि ट्रस्ट के इस अनुकरणीय कार्य की दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, हंसमुख गांधी, सुशील पांड्या, अशोक खासगिवाला, टीके वेद आदि ने इस कार्य की प्रशंसा की।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:53 pm

युवक ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की:पारिवारिक विवाद में जान देने की बात सामने आ रही

इंदौर में सुपर कॉरिडोर ब्रिज से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना बाणगंगा इलाके की है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम लोकेश (38) पिता सुखदेव शर्मा है। वह शहर के परदेशीपुरा का रहने वाला था। एडीशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने मंगलवार रात आत्महत्या की, बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:47 pm

फर्जी डिग्री देने वालों को एसओजी ने किया गिरफ्तार:OPJS संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष पूनियां के साथ मिलकर छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट में देता था डिग्री

जयपुर एसओजी ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट देने के ​मामले में एक पीटीआई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गंगा सिंह ईनाणियां ओपीजेएस विश्वविधालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष पूनियां के साथ मिल कर कमीशन पर छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट मार्कशीट और डिग्री आदि उपलब्ध करवाते थे। आरोपी को नागौर पुलिस के सहयोग से एसओजी यूनिट अजमेर ने आज गिरफ्तार किया। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष पूनियां के साथ मिलकर कमीशन पर छात्रों को फर्जी तरीके से बैक डेट में विभिन्न कोर्सेज की डिग्रियां और अंकतालिकाएं उपलब्ध करवाने वाले सरगना को नागौर पुलिस के सहयोग से एसओजी यूनिट अजमेर ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी गंगासिंह ईनाणियां (39) पुत्र राधाकिशन जाट निवासी इनाणा, पुलिस थाना मूण्डवा, जिला नागौर हाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, मिरजास, ब्लॉक मुण्डवा, जिला नागौर को पकड़ा। इनके आधार पर कई कैंडिडेट ने सरकारी नौकरी भी ली है। एसओजी पूर्व में ओपीजेएस विश्वविधालय के संचालक जोगेन्द्र सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार जितेन्द्र यादव व सरिता कडवासरा तथा दलाल सुभाष पूनियां गिरफ्तार कर चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:44 pm

इंदौर में ज्वॉइन बजरंग दल अभियान:नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पदाधिकारी पहुंचे एलेक्सिया कॉलेज

शहर के अनेक हिस्सों में युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं। वे देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ज्वॉइन बजरंग दल अभियान का शुभारंभ विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव की उपस्थिति में एलेक्सिया कॉलेज में किया गया। बजरंग दल की विभाग सह संयोजक संतोष वर्मा एवं प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहने व राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के बीच खगेंद्र भार्गव द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा नशे से दूर रहने एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, संतोष वर्मा, विकास गुप्ता, विजय पटेल, विवेक शर्मा, रघुवीर गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:44 pm

काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की प्रदर्शनी:नई पीढ़ी ने राम प्रसाद बिस्मिल और क्रांतिकारियों के इतिहास को जाना

मुरैना के अंबाह में काकोरी ट्रेन डकैती के 100 साल पूरे होने और राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर चंबल संग्रहालय की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को अंबाह पीजी कॉलेज के सभागार में दस्तावजों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें क्रांतिवीर राम प्रसाद 'बिस्मिल' और उनके सहयोगियों से जुड़ी पांडुलिपियां, डायरियां, पत्र, तस्वीरें और केस दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को क्रांतिकारी आंदोलन की सच्ची विरासत से परिचित कराना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और चंबल संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि बिस्मिल जैसे क्रांति योद्धाओं की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। काकोरी एक्शन केवल एक डकैती नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का मील का पत्थर था। कई स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। क्रांतिकारियों ने पैसे जुटाने के लिए काकोरी ट्रेन डकैती की 1925 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संचालन के लिए पैसों और हथियारों की आवश्यकता बढ़ने पर काकोरी ट्रेन डकैती की योजना बनाई गई। 9 अगस्त 1925 को 10 क्रांतिकारियों की टीम ने सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को काकोरी स्टेशन के पास रोककर सरकारी खजाना लूटा। इसमें लगभग 4,679 रुपए हाथ लगे। यह डकैती ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संगठित भारतीय प्रतिरोध का प्रतीक बन गई। हालांकि, इसके बाद व्यापक गिरफ्तारियां हुईं। 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दे दी गई। क्रांति के कलमवीर थे राम प्रसाद बिस्मिल चंबल संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना​ ने बताया कि​​​​​​ राम प्रसाद बिस्मिल ने न केवल हथियारों से क्रांति की मशाल जलाई, बल्कि अपनी लेखनी से भी युवा हृदयों में देशभक्ति का जोश भरा। उन्होंने 'अमेरिका का स्वतंत्रता का इतिहास', 'वोल्शेविकों की करतूत', 'क्रांति गीतांजलि', और 'मन की लहर' जैसी प्रमुख रचनाएं लिखीं। क्रांति के लिए धन जुटाने हेतु उन्होंने पुस्तकें प्रकाशित की जो अंग्रेजों ने जब्त कर ली थी। उन्होंने पंडित गेंदालाल दीक्षित के मार्गदर्शन में शिवाजी समिति और मातृवेदी जैसे गुप्त संगठनों के जरिये क्रांतिकारी आंदोलन को संगठित किया। बिस्मिल की विरासत रामप्रसाद बिस्मिल ने अपनी लेखनी के माध्यम से क्रांति का सपना संजोया। उनकी पुस्तकों में 'निज जीवन की एक छटा', 'मैनपुरी षड्यंत्र', और 'पंडित गेंदालाल दीक्षित' जैसे उल्लेखनीय दस्तावेज शामिल हैं। ये सिर्फ साहित्यिक कृतियां नहीं, बल्कि आजादी के आंदोलन के वैचारिक स्तंभ हैं। क्रांतिकारी योगदान का सम्मान 19 दिसंबर को बिस्मिल के बलिदान दिवस पर उनकी पैतृक भूमि बरबाई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर महुआ डाबर एक्शन के नायक पिरई खां के वंशज डॉ. शाह आलम राना और अन्य क्रांतिकारी स्मृति यात्राएं करेंगे। अमर शहीद सम्मान सेवा संघ आयोजित मसाल यात्रा स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित करेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:42 pm

नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर पार्षदों का हंगामा:पार्षदों ने प्रवर्तन दल के खिलाफ की नारेबाजी; पार्षद बोले- दल में शामिल लोगों ने की गाली-गलौज

बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों ने हंगामा कर दिया। नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रवर्तन दल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पार्षदों ने नगर निगम प्रवर्तन दल पर आरोप लगाया कि एक गरीब आदमी का रिक्शा पकड़ा, उसको छोड़ने के लिए गुजारिश करने पहुंचे तो दल के लोगों ने पार्षदों के साथ गाली-गलौज की। खबर अपडेट कर रहे हैं...

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:41 pm

कैथल में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस बोली- बदमाश के पास नशीली गोलियां मिली, पॉलीथिन में थी छिपाई

कैथल में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 150 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई। ये कार्रवाई एंटी नारकोटिक सैल ने मानस रोड कैथल में की। पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुआई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम गश्त दौरान सिरटा रोड कैथल पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि पट्टी कौथ गदली निवासी विक्रम गोस्वामी काफी समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। जो अब भी मानस रोड ड्रैन पुल के पास किसी ग्राहम को नशीली गोलियां बेचने के लिए खड़ा है। जिसे उक्त जगह रेड करके नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस ने दबिश बदमाश को पकड़ा पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध विक्रम को काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई तहत तहसीलदार कैथल रविंद्र हुड्डा के समक्ष जब तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से लोराजेपम नामक 30 गोलियों के 5 पत्तों से 150 गोलियां बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने ये टैबलेट प्रतिबंधित बताई गई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:40 pm

पद्मविभूषण तीजन बाई से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री:जाना उनका हाल, 5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता

छत्तीसगढ़ की पद्मविभूषण तीजन बाई इस समय काफी अस्वस्थ चल रही है। इसलिए उनका हाल जानने खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल उनके गनियारी स्थित आवास पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शासन की तरफ से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रतिनिधि के रूप तीजन बाई से मिलने उनके आवास पाटन विधानसभा अंतर्गत गनियारी गांव पहुंचे थे। उन्होंने घर जाकर पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई का हाल जाना। उनके परिजनों से मिले। तीजन बाई ने स्वास्थ्य मंत्री से टूटे शब्दों में बात भी की। इसके बाद मंत्री जायसवाल ने उन्हें बताया कि उन्हें आपसे मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्विष्णु देव साय ने भेजा है। वो उनके प्रतिनिधि के रूप में वहां आए हैं। उन्होंने उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी है। इसके बाद जायसवाल ने तीजन बाई को शाल पहनाया श्रीफल भेंट किया और 5 लाख रुपए के चेक प्रदान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई की बहुओं और परिजनों से कहा कि वो उनके इलाज में कोई कमी नहीं होंने देंगे। उन्होंने जिले के सीएमएचओ को इसके लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर उनके साथ अहिरवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव भी मौजूद थे। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए1- बेटों की मौत से टूटीं तीजन बाई...बोल-सुन नहीं पा रहीं:पैरालिसिस-अटैक आया, 6 महीने से बिस्तर पर; पेंशन के भरोसे 42 लोगों का परिवार पद्म विभूषण से सम्मानित विश्वभर में प्रसिद्ध भिलाई की पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई पिछले 6 महीने से बिस्तर पर हैं। वे ठीक से बोल-सुन नहीं पा रही हैं। कोई उनके कान के पास जाकर जोर से चिल्लाता है, तब वह कुछ रिएक्ट करती हैं। भास्कर के कैमरे में वे सिर्फ जय श्रीराम ही बोल पाईं। यहां पढ़िए पूरी खबर2 - पंडवानी को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली लोकगायिका का दर्द...:मैं तीजन बाई पद्म विभूषण, दो साल से लकवाग्रस्त, अब 78 साल की; 8 माह से पेंशन नहीं मिली ‘मैं तीजन बाई पद्म विभूषण दो साल से लकवाग्रस्त हूं। चलने में, बोलने में असमर्थ हूं। 78 साल की हो चुकी हूं। मैंने संस्कृति विभाग से बीमारी के इलाज से संबंधित 88,000 रुपए की सहायता राशि एवं पेंशन के लिए आवेदन किया है। परंतु अभी तक मुझे दोनों ही नहीं मिली हैं। कृपया मुझे जल्द सहायता राशि व पेंशन दिलाने की कृपा करेंगे।’​​​​​​​ ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:40 pm

अशोकनगर पेंशनर संघ ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा:पांच प्रमुख मांगें रखी, कार्यालय बंद करने के निर्णय का किया विरोध

अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुधवार को पेंशनर संघ ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पेंशनरों ने पांच मुख्य मांगें रखी। पहली मांग थी कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) को खत्म किया जाए, ताकि पेंशनरों को महंगाई राहत मिल सके और उन्हें कोई परेशानी न हो। संघ ने ये भी कहा कि पेंशनरों के सभी मामलों को अब जिला कोषालय से ही हल किया जाए, ताकि उन्हें बाहर दौड़ने की जरूरत न पड़े। इसके अलावा पेंशनरों को आयुष्मान कार्ड बनने तक सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं दी जाएं। जिला पेंशन कार्यालयों का बंद होनासंघ ने जानकारी दी है कि आगामी दिनों में सभी जिला पेंशन कार्यालयों को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद पेंशन संबंधित कार्य अब केवल भोपाल से ही निपटाए जाएंगे। पेंशनर संघ ने इस निर्णय पर चिंता जताई है, क्योंकि पहले पेंशन संबंधी सभी कार्य जिला स्तर पर आसानी से हो जाते थे। इस बदलाव से पेंशनरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। महंगाई राहत की मांगपेंशनर संघ ने केंद्र सरकार के पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई राहत के समान राज्य सरकार के पेंशनरों को भी महंगाई राहत दिए जाने की मांग की है। संघ का कहना है कि राज्य सरकार के पेंशनरों को भी केंद्र सरकार के पेंशनरों के समान अधिकार मिलना चाहिए, और यह राहत उन्हें उनके देय तिथि से ही मिलनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:39 pm

मुखबिर होने के शक में खनिज विभाग ने पकड़ा युवक:कलेक्ट्रेट कार्यालय में घूम रहा था, पूछताछ में आने का सही कारण नहीं बताया

खनिज शाखा के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक जिला मुख्यालय के खनिज, आबकारी सहित कुछ अन्य विभागों के अधिकारियों की रेकी कर उनके आने-जाने की सूचना किसी को दे रहा था। खनिज अधिकारी कर रहे युवक से पूछताछ खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित का कहना है कि पकड़ा गया युवक अंधमूक बाईपास के समीप का रहने वाला है, जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है। दो दिनों से वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में घूमता हुआ नजर आ रहा था। पूछताछ करने पर वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने की सही वजह नहीं बता सका, लिहाजा उसे खनिज विभाग लाया गया। रत्नेश दीक्षित ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि खनिज, आबकारी विभाग और उड़न दस्तों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सूचना पहले ही लीक हो रही है। छापामार टीमों की आने-जाने और उनके वाहन नंबरों तक की जानकारी भी लीक हो रही थी। युवक के फोन से भी ऐसे ही कुछ खुलासे हुए हैं। जिन नंबरों पर जानकारी भेजी गई है, उनकी भी जांच की जा रही है। मुखबिरी करने वालों पर होगी कार्रवाई खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने कहा कि अधिकारियों की मुखबिरी करने वालों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:38 pm

कैथल जेल के बैरक में मिला मोबाइल:सफाई और तलाशी का चल रहा था कार्य, बाथरुम के पंखे से बंधा मिला

हरियाणा के कैथल जिले की जेल से जांच के दौरान एक मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल बरामद होने पर जहां एक ओर जेल में डयूटी पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वहीं जेल उप अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू जिला जेल के उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने शहर थाना में शिकायत दी, कि 17 दिसंबर को दोपहर के समय जेल में सफाई व तलाशी संबंधित अन्य कार्य किया जा रहा था। उस दौरान जेल के बैरक पांच में कमरा नंबर पांच के स्नानघर पर लगे हवा निकासी पंखे से एक मोबाइल बरामद हुआ। किसी अज्ञात आरोपी ने जेल में यह मोबाइल मंगवाया या भिजवाया है। थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:37 pm

सपा कार्यकर्ताओं ने अनपूरक बजट के विरोध में फूंका पुतला:प्रमोद यादव ने कहा-पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही सरकार

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को RTS क्लब के पास जन विरोधी अनपूरक बजट का विरोध करते हुए पुतला फूंका गया। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया अनपूरक बजट, किसान, नौजवान महिला विरोधी बजट है। जबकि पहले वाला ही बजट खर्च नहीं हो सका केवल धन का बंदर बांट किया जा सके। इसलिए बजट लाया गया। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की 17 हजार करोड़ का अनपूरक बजट मे महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा महंगा, कापी किताब महंगा, खाद्य पदार्थों मे वृद्धि, पेट्रोल डीजल महंगा इनको कब सस्ते किए जाएगे। आज प्रदेश की जनता महंगाई झेल रहीं है। बच्चों का पढ़ाई कापी किताब का दामों में वृद्धि, साग सब्जी महंगा है। प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा ने जनता से वादा किया था अच्छे दिन आयेंगे। लेकिन सत्ता पाते ही पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार चलने लगती है। आज पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दाम क्यों नहीं कम किया जाता है। यह सरकार केवल हिन्दू मुस्लिम की बात करती है। महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार नौकरी आदि समस्याओं पर गायब है। भाजपा केवल कागजों पर है। धरातल पर कुछ काम नहीं दिखता जर्जर हालत में सड़क जबकि असलियत यह है कि जर्जर सड़क वाला भी बजट का बंदर बांट किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में मुख्य रूप से लीलावती भारती, सैफ अली खान, धीरेंद्र पटेल, अनूप कोल गोपाल गुप्ता, चंदन रोहित भारती, गुलाब मौर्य, सुजीत खरवार उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:37 pm

सीकर में रिनोवेशन के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट किया:10 महीने बाद भी काम अधूरा, बच्चे व गर्भवती महिलाएं परेशान

सीकर की ग्राम पंचायत खाचरियावास ने आंगनबाड़ी केन्द्र-1 को एक माह के लिए मरम्मत के नाम पर दूसरी जगह शिफ्ट करवाया था। लेकिन अब करीब 10 माह बीत जाने के बाद भी मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में कई वर्षों से सामुदायिक भवन, रामधुनी बालाजी मंदिर के पास संचालित था, लेकिन ग्राम पंचायत ने फरवरी माह में एक माह के लिए मरम्मत के नाम पर केन्द्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय (गणगौरी चौक) के एक छोटे कमरें में शिफ्ट कर दिया। कार्यकर्ता मंजू और सहायिका अनिता देवी ने बताया- केन्द्र दूसरी जगह शिफ्ट करने से बच्चें भी नहीं आ रहे और गर्भवती महिलाएं भी पोषाहार के लिए 2-2 महिने से नहीं आ रही। जिससे पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्र पर पड़ा रहता है। उन्होंने बताया- आंगनबाड़ी केंद्र में वर्तमान में 7 माह से 3 वर्ष के 90 बच्चें, 3 से 6 वर्ष के 12 बच्चें तथा 25 गर्भवती व 25 धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं जिनकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में ग्राम पंचायत को प्रत्येक जनसुनवाई में बार-बार लिखित व मौखिक अवगत करवाने के बाद भी आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन केंद्र वापस शिफ्ट नहीं किया गया और मरम्मत कार्य अधूरा व बंद पड़ा है। इधर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जिस कमरें में वर्तमान में केन्द्र शिफ्ट है उसमें बीएलओं बैठते है, इसलिए प्रधानाचार्य द्वारा भी जल्द खाली करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इनका कहना है :- गर्भवती महिलाओं को दूर-दराज से बुलाकर पोषाहार देना पड़ रहा है। विभागीय पोषण ट्रेकर पर 10 गर्भवती, 6 धात्री महिलाएं ही अपलोड है बाकी बच्चों की डिटेल अभी भी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रही है। क्योकिं, आंगनबाड़ी केन्द्र की लोकेशन पुरानी शो हो रही है। मंजू देवी, कार्यकर्ता ग्राम पंचायत और सरपंच को कई समस्या के बारें में अवगत करवाया जा चुका है। पोर्टल अपडेट करने में भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लगातार आश्वासन ही दिया जा रहा है। मंजू चौधरी, सुपरवाईजर आंगनबाड़ी केन्द्र दूसरी जगह शिफ्ट करने से गर्भवती, धात्री महिलाएं पोषाहार लेने के लिए केंद्र पर नहीं जा रही है। वहीं केन्द्र शिफ्ट होने से पंजीकृत बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है, इसलिए बच्चों के अभिभावक उन्हें केन्द्र पर नहीं भेज पाते। हसन खान, ग्रामीण

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:37 pm

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को दो साल का कारावास:15 हजार का लगाया जुर्माना, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला

विशिष्ट न्यायालय पॉक्सो कोर्ट न-2, झालावाड़ के विशेष जज ने नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को 2 साल का कारावास और 15 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। विशिष्ठ लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि 25 फरवरी 2020 को दोपहर 11 बजे पीड़िता अपने घर पर थी। मुलजिम ने उसके साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की। चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी सीढ़ियों से कूदकर भाग गया। पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस थाना खानपुर में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अनुसंधान कर मुलजिम को गिरफ्तार कर 29 फरवरी 2020 को जज के समक्ष पेश किया था। विशिष्ट लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने राजस्थान सरकार की ओर से पैरवी करते हुए प्रकरण में 12 गवाह व 15 दस्तावेज पेश किए। इसके आधार पर जज ने मुलजिम को दोषी मानते हुए विशेष जज ने दोषी को 2 वर्ष कठोर कारावास व पन्द्रह हजार को जुर्माने से दण्डित किया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:36 pm

लखनऊ में कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान हंगामा, गोरखपुर के नेता:कई नेता-कार्यकर्ताओं को आई चोटें; अजय राय भी हुए बेहोश

लखनऊ में मंगलवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसमें गोरखपुर के निवासी और यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रभात पांडेय (30) की मौत हो गई। प्रभात पिछले डेढ़ साल से लखनऊ में रह रहे थे और उनकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई। शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटाप्रभात पांडेय की मौत की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सिविल अस्पताल में जमा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदर्शन को दबाने के लिए नुकीली कीलें लगवाकर विरोध को कुचलने की कोशिश की। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकरावप्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, लेकिन पुलिस के साथ तीखी बहस के बाद वे बेहोश हो गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पानी छिड़ककर होश में लाया। कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेरने पर अड़े थे, जबकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और अन्य स्थानों पर डबल बैरिकेडिंग कर रखी थी। दोपहर के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी और पुलिस से संघर्ष हुआ। कई कार्यकर्ता दीवारों पर चढ़ गए, जबकि कुछ बैरिकेडिंग पार कर गए। महिला नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाईइस दौरान कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने ममता चौधरी और अन्य महिला नेताओं को खींचकर गाड़ी में डाल लिया। ममता चौधरी विधानसभा जाने के लिए अड़ी थीं, और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोलाअजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की कसम खाई है। अजय राय ने कहा, “हमारे बब्बर शेर अपने स्थानों पर डटे हुए हैं, और हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके हर अत्याचार का जवाब देंगे।” यूपी कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार रात से ही कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया था और लखनऊ में घेराबंदी की। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ में प्रवेश करने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:35 pm

दौसा के जवान जितेंद्र की बीकानेर में मौत:महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान हादसा; सूरतगढ में राजपूत रेजिमेंट में था तैनात

बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान दौसा जिले के रहने वाले हवलदार जितेंद्र सिंह (38) की मौत हो गई। हवलदार जितेंद्र महवा उपखण्ड क्षेत्र के गाजीपुर गांव का रहने वाला था और परिवार के साथ सूरतगढ में रह रहा था। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में प्रैक्टिस के दौरान ब्लास्ट होने से जितेंद्र समेत 2 जवानों की मौत हुई है। एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 4 दिन में यह दूसरा हादसा है। सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया- हादसा फायरिंग रेंज के चार्ली सेंटर पर हुआ, जहां सैन्य अभ्यास चल रहा था। सुबह तोप से फायर करते वक्त अचानक ब्लास्ट हुआ। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष मिश्रा निवासी देवरिया यूपी, गनर जितेंद्र सिंह निवासी दौसा और एक अन्य जवान इसकी चपेट में आ गए थे। हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष मिश्रा और गनर जितेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि घायल का मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूरतगढ़ में रहता था जितेंद्रप्रारम्भिक जानकारी के अनुसार- हवलदार जितेंद्र सिंह मूलत: गाजीपुर गांव का रहने वाला है। जो सेना की राजपूत रेजिमेंट में सूरतगढ़ में तैनात था। वह पत्नी व बच्चों के साथ सूरतगढ में ही रह रहा था। उसके पिता व अन्य परिजन पैतृक गांव गाजीपुर में रहते हैं। जितेंद्र की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया। गुरुवार को पार्थिव देह पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:35 pm

ड्राई डे पर बेच रहे थे मिलावटी शराब, दो गिरफ्तार:आबकारी उड़नदस्ता दल ने शराब दुकान के पास मारा छापा, 37 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

बुधवार को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ड्राई डे के दिन गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पास अवैध मिलावटी शराब बेचने की सूचना पर आबकारी उड़नदस्ता दल ने छापा मारा। छापेमार कार्रवाई में 37 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। ये शराब मिलावट कर बनाई गई थी।मिलावटी शराब ब्रांडेड शराब की बोतलों में पैक किए गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को बुधवार को सूचना मिली कि गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैैं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा तो दो लोगों से अवैध शराब जब्त की गई। चखना सेंटर में बिक रही थी शराब आबकारी उड़नदस्ता दल ने प्रमोद गुप्ता के चखना दुकान से 41 पाव रॉयल स्टैग जब्त किया गया। एक अन्य आरोपी रामकुमार के कब्जे से 32 नग रॉयल स्टैग की अद्धी, चार नग मैकडॉवेल नंबर 1 की अद्धी, 2 नग रॉयल चौलेंज की अद्धी, 28 नग रॉयल चैलेंज का पाव तथा 21 नग सिंबा बियर का केन कुल 29.79 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट जब्त किया गया। मिलावट कर बनाई जा रही थी शराब उड़नदस्ता दल को रामकुमार के मकान से 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चौलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन भी प्राप्त हुआ। तब उड़न दस्ता टीम को शक हुआ। जब सभी जब्त शराब की बोतलों में भरी शराब की जांच की गई तो सभी में पानी मिलाना पाया गया। आरोपी ने स्वयं शराब में पानी मिलाना स्वीकार किया। दल ने गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे सूने मकान से लगभग एक पिकअप खाली बोतलें जब्त की है। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)38 (ए) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नकली शराब बेचने की जांच सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामकुमार राम झारखंड का निवासी है तथा यह गंगापुर दुकान के पास चखना दुकान संचालित करता है। वह अपने घर से डाइल्यूशन कर अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा था। गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें मिलने से आशंका है कि ये आरोपी नकली शराब भी बेच रहे थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:33 pm

सेंट्रल गवर्मेंट की महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म:टिमरनी थाना क्षेत्र में बहाने से दुकान में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

हरदा में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला केंद्र सरकार के एक उपक्रम में कर्मचारी है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार यदुवंशी को बीएनएस की धारा 64(1)352(2)के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह टिमरनी थाना क्षेत्र में एक साल से केंद्रीय सरकार के उपक्रम में नौकरी कर रही है। आरोपी उनके संस्थान के साथ प्राइवेट काम करता है, जिसकी वजह से उसकी जान पहचान थी। 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आरोपी ने उसे किसी कस्टमर का काम होने के चलते अपनी दुकान पर बुलाया। जब वह दुकान पहुंची तो वहां कोई नहीं था। दुकान में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार महिला का आरोप है कि दुकान पर बुलाने के बाद सुनील कुमार यदुवंशी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:33 pm

फर्जी बिलिंग के आरोप में 8 मीटर रीडर्स पर कार्रवाई:3 दिनों में 966 बकायेदारों ने कराया OTS पंजीकरण

गाजीपुर में एक तरफ जहां बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ मीटर रीडर्स द्वारा फर्जी बिल्डिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में फर्जी बिल बनाकर उपभोक्ताओं को गुमराह करने के मामले में 8 मीटर रीडर पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने विद्युत वितरण उपखंड मुहम्मदाबाद क्षेत्र के 8 मीटर रीडर्स को मीटर रीडिंग के कार्य सही ढंग से न करने के कारण बिलिंग एजेंसी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि बिलिंग कार्यों में रुचि न लेने एवं उपभोक्ताओं का फर्जी बिल बनाने पर मीटर रीडरों को लगातार चेतावनी जारी करने पर भी कार्य में सुधार नहीं किया जा रहा था। लगातार गलत बिल बनाने की शिकायत प्राप्त हो रही है। गाजीपुर शहर एवं मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य इन लोगों के द्वारा सही से नहीं किया जा रहा था। वहीं इन लोगों की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा डिवीजन ऑफिस में बार-बार दिया जा रहा था। इन लोगों के द्वारा बिना प्रोब एवं ऑटोमेटिक रीडिंग से बिल बनाया जा रहा था। जो बिलिंग करने में घोर लापरवाही इन लोगों के द्वारा पिछले कई महीनों से किया जा रहा था। वहीं उन्होंने सभी मीटर रीडरों को अंतिम चेतावनी देते हुए बताया कि जो भी बिलिंग का टारगेट मिला है, 100% ओसीआर बिलिंग एवं प्रोब सक्सेज बिलिंग अनिवार्य रूप सभी लोग करें। अगर जो भी टेबल बिलिंग या फर्जी बिलिंग करेगा उसको तत्काल कार्यमुक्त करके एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर से लागू हो गई है। 17 दिसंबर तक गाजीपुर नगर खंड के अंतर्गत कुल 244 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर 40 लाख की धनराशि जमा कराई गई है। गाजीपुर जिले के अंर्तगत कुल 966 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर 1 करोड़ 60 लाख की धनराशि जमा कराई गई है। उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने हेतु लगातार कैंप का किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:33 pm

SSP के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शीशगढ़ थाना:थाने की व्यवस्था देखकर कप्तान खुश, चौकीदारों को कंबल बांटकर किया सम्मानित

बरेली के शीशगढ़ में बुधवार को कोतवाली शीशगढ़ का वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य कोतवाली की चाक चौबंद व्यवस्था देखकर गदगद हो गए। इसी बीच उन्होंने खुश होकर कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर जनता को पुलिस के महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की जानकारी दी। दोपहर को एसएसपी अनुराग आर्य शीशगढ़ कोतवाली पहुंचे। थाना पूरी तरह चमक रहा था क्योंकि पुलिस ने थाने को चाक-चौबंद करने को दो दिनों से ही मेहनत शुरू कर दी थी। इसी का नतीजा था कि थाना दूर से ही चमक रहा था। थाने पहुंचकर कप्तान व्यवस्था देखकर खुश हो गए। इसके बाद एसएसपी ने सिपाही अशोक कुमार से बीट की जानकारी की। पूर्ण जानकारी देने पर कप्तान ने उन्हें एक हजार रुपए देकर सम्मनित किया। उसके बाद सिपाही अंकुश खन्ना को शस्त्र खोलने बाँधने की सही जानकारी देने पर उन्हें भी एक हजार रुपए देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उपनिरीक्षक भूरे लाल को गार्ड कमांड और कार्य की अच्छे से जानकारी देने पर दो हजार रुपए देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही चौकीदारों को कंबल वितरण कर कप्तान ने सम्मानित किया।साथ ही ग्रामीणो को 112 नम्बर की जानकारी देते हुए पूर्ण लाभ लेने को बताया कि यदि कोई व्यक्ति ठण्ड में रात में खुले स्थान पर सो रहा हो तो वह डायल 112 पर फोन करके बता दें। पुलिस उसको नजदीकी रैन बसेरा तक पहुंचाकर जाएगी। कप्तान ने मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस की ड्यूटी रहेगी। कस्बे के बरेली बस अड्डे पर महिला सुरक्षा हेतु एक जनवरी तक पिंक बूथ बनाए जाने को भी कप्तान ने इंस्पेक्टर को निर्देश दिया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:32 pm

भीलवाड़ा में निशुल्क बीपी और शुगर जांच शिविर 21 को:50वें स्थापना वर्ष पर श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान का आयोजन

श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा अपने 50वें स्थापना वर्ष पर निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन 21 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के मंत्री नितिन बापना ने बताया- निशुल्क शिविर सूचना केंद्र चौराहा, अजमेर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, हीरा पन्ना मार्केट पुर रोड और रीको क्षेत्र में लगाया जाएगा। शिविर के संयोजक सिद्धार्थ कावड़िया, राजेश बम्ब, रोहित सामर, विजय संचेती को बनाया गया है। संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने बताया कि इस शिविर में महात्मा गांधी एवं अरिहंत हॉस्पिटल की टीम का सहयोग रहेगा। यह टीम जरूरतमंदों की निशुल्क जांच करने में सहायता करेंगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 6:32 pm