डिजिटल समाचार स्रोत

टीकमगढ़ में फिर छाए बादल, हल्की बूंदाबांदी की संभावना:दिन का तापमान 1 डिग्री बढ़ा, रात में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज

टीकमगढ़ में तीन दिन की राहत के बाद मंगलवार सुबह से आसमान में फिर बादल छा गए। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री से बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से घटकर 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे शाम ढलते ही ठंड बढ़ गई।मौसम साफ होने के बाद जिले में रबी फसलों की बुआई तेजी से चल रही है। रबी बुआई पूरी होने की उम्मीद किसान जयपाल सिंह ने बताया कि दिन में धूप निकलने से किसानों को लाभ होगा और अगले 8-10 दिनों में बुआई पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि, उनका कहना है कि इस दौरान बारिश होने पर बुवाई में फिर समस्या आ सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। पिछले तीन दिनों से किसान गेहूं, चना, सरसों, मटर सहित अन्य फसलों की बुआई में लगे हुए हैं। इस साल जिले में औसत से 12.5 इंच अधिक बारिश हुई है, जिससे कुओं और तालाबों में पर्याप्त पानी है। पर्याप्त मात्रा में खाद का इंतजाम कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का इंतजाम किया गया है। खाद वितरण में किसानों को कोई समस्या न हो, इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है। सोसाइटियों के अलावा, खाद के लिए नगर नगद विक्रय केंद्र और निजी दुकानों पर भी खाद उपलब्ध है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:42 am

महोबा में दो बाइकों की टक्कर:एक युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, दूसरा बाइकसवार नशे में था

महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल चौराहा पर हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 28 वर्षीय अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर निवासी अरविंद सब्जी खरीदने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। श्रीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल अरविंद को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक का चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। नशे की हालत में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर अरविंद की बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नशे में धुत बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी श्रीनगर ने बताया कि घायल युवक की हालत स्थिर है। आरोपी बाइक सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:40 am

मंदिर में दर्शन करने आया युवक...दानपेटी तोड़कर की चोरी:सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना, इंदौर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इंदौर के एक शिव मंदिर में दर्शन करने आए एक शख्स ने दानपेटी से रुपए चोरी किए हैं। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। घटना सोमवार को सयाजी चौक के पास स्थित शिव मंदिर की है। पुलिस को सूचना मिलने पर मंगलवार को आरोपी को पकड़ लिया गया है। विजयनगर पुलिस के अनुसार, दर्शन के दौरान युवक ने दानपेटी तोड़कर चोरी की। शाम को गणेश कालदाते, निवासी भमोरी, जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज जांचने पर आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दिया। आरोपी पर पहले भी चोरी की धाराओं में केस दर्ज गणेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजीव पुत्र रामरतन चौहान, निवासी मेघदूत नगर, के रूप में की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार, आरोपी इलाके में आवारागर्दी करता है और उस पर पहले भी चोरी की धाराओं में मामला दर्ज है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सयाजी चौक पर यह सार्वजनिक मंदिर है और पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। सुरक्षा के लिए मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी का खुलासा और आरोपी की पहचान संभव हुई।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:39 am

गाजीपुर के चितनाथ घाट पर गंगा आरती:हजारों श्रद्धालु उमड़े, भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण

गाजीपुर के ऐतिहासिक चितनाथ घाट पर इस सोमवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया। मोक्ष दायिनी गंगा फाउंडेशन, चितनाथ घाट, गाजीपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए। काशी के बटुकों ने मंत्रोच्चार, शंखनाद और विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ गंगा की आरती की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का संचालन आयोजन के प्रमुख सदस्यों - शंकर पाण्डेय, नितिन अग्रहरि, स्वप्निल राय, जे.पी. वर्मा, राजेश शर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा और सुयश मिश्रा ने किया। घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने गंगा के जयकारे लगाए। गोरखपुर की महिला उद्यमी और कार्यक्रम की मुख्य यजमान संगीता पाण्डेय ने गंगा के संरक्षण और स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और जीवनधारा का प्रतीक है, इसलिए हमें इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए जन-जागरण फैलाना चाहिए। उन्होंने गंगा की स्वच्छता को जीवन संवारने से जोड़ा।तस्वीरों में देखिए गंगा आरती... इस आरती समारोह ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। व्यवस्थापक शंकर पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन हर सोमवार को होता है, जिसका उद्देश्य गंगा के प्रति श्रद्धा के साथ उसकी स्वच्छता के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना है। इस अवसर पर नितिन अग्रहरी, क्षितिज कुमार, अनुराग, शाश्वत सिंह, पूजा श्रीवास्तव, स्वप्निल राय, डॉ. जगदीश वर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अजय गुप्ता, आराधना सिंह, गणेश सिन्हा, गिरधर चौरसिया, सुयश मिश्रा, अरुण चुन्नु श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आरती के अंत में गंगा स्तुति और दीपदान किया गया, जिससे पूरा घाट आलोकित हो उठा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:39 am

ललितपुर में युवक पर हमला, बचाने आए परिजन भी पीटे:मां-भाई समेत पांच घायल, एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

ललितपुर के ग्राम रौंडा में दबंगों ने एक युवक और उसके परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट की। इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। 25 वर्षीय मोहन पुत्र मूलचंद अपनी बाइक से खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के तीन युवकों ने उसके 20 वर्षीय भाई अभिषेक को रोक रखा था। जब मोहन ने रुककर भाई को रोकने का कारण पूछा, तो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मोहन को बचाने आए उसके परिजन, जिनमें 19 वर्षीय बालकिशन पुत्र बालकिशन, 2 वर्षीय संजू पुत्र काशीराम और 45 वर्षीय मां कपूरी पत्नी मूलचंद शामिल थे, उनके साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मोहन को रात 12:30 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मोहन ने बताया कि मारपीट में उसके परिवार के कुल पांच सदस्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:39 am

साेशल मीडिया से छा जाने की जिद:सड़कों पर प्रतिभा दिखा रहे युवा, मॉल के सामने बांसुरी बजाकर मंत्रमुग्ध किया...देखें-VIDEO

गोरखपुर में इन दिनों शहर के मुख्य जगहों पर एक व्यक्ति बांसुरी बजाते दिख रहा है। हर कोई वीडियो फोटो बना रहा है। दैनिक भाष्कर डिजिटल एप टीम ने बांसुरी बजाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की। तब पता चला कि फेसबुक पर लाइक, कमेंट और व्यूज से कमाई करने की चाहत में मुर्तजा नाम का व्यक्ति बांसुरी बजाते वीडियो बना रहा है। बेलीपार इलाके के रहने वाले मुर्तजा अली (38) बांसुरी बजाते हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बनाई है। उसपर अपने वीडियो शेयर करते हैं। मुर्तजा अली फेसबुक पर लाइक, कमेंट और व्यूज पाने की खातिर शहर के मेन चौराहों और मॉल के सामने बांसुरी बजाकर अपना वीडियो बनाते हैं। मुर्तजा का कहना है कि अच्छे व्यूज मिलने लगेंगे तो उन्हें इसके पैसे भी मिलेंगे। वह सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को फेमस करने में जुटे हैं। सोमवार की शाम सिटी मॉल पर मुर्तजा ने अपना वीडियो शूट किया। इस दौरान उन्होंने तेरी मिट्‌टी में मिल जाउं... गाने के सूर बांसुरी से निकलना शुरू किया। जिसे सुनकर सड़क पर चल रहा हर कोई, रूककर वीडियो बनाने लगा। एक महिला ने आकर शाबाशी देते हुए मुर्तजा को गिफ्ट भी दिया। मुर्तजा ने बताया- नौसड़, बाघागाढ़ा, आजाद चौक, टीपी नगर, गोलघर और पार्क रोड के सिटी मॉल के सामने उन्होंने अपना वीडियो बनाया है। अब इसे वह अलग-अलग दिनों में फेसबुक पर शेयर करेंगे। मुर्तजा अपने साथ एक सेल्फी स्टैंड लेकर चलते हैं। जिसके माध्यम से वह वीडियाे रिकॉर्ड करते हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:38 am

इटावा में युवक ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी:सड़क किनारे मिला ऑटो, थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी

इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में नौंधना-बोझा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान नसीरपुर बोझा निवासी 18 वर्षीय मानसिंह के रूप में हुई है, जो ऑटो चलाता था। घटना के बाद इलाके में लोग स्तब्ध रह गए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहगीरों ने सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा देखा। पास ही आम के पेड़ पर रस्सी से एक युवक का शव लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक विनीत पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष विपिन मलिक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ऑटो चलाने की बात कहकर घर से निकला था युवक मृतक मानसिंह, वीरेंद्र सिंह का दूसरा बेटा था। उसके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है। मंगलवार सुबह मानसिंह ऑटो चलाने की बात कहकर घर से निकला था। रास्ते में उसने अपना ऑटो सड़क पर खड़ा किया और आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे मानसिंह के माता-पिता, भाइयों और बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:38 am

गरिमा सैनी को दिया गया ‘सुरेश नोटिया अवॉर्ड’:जयपुर की ब्लू पॉटरी परम्परा को बढ़ा रही आगे, अंबानी परिवार भी बड़े मंचों पर कर चुका सराहना

भारतीय शिल्प संस्थान की ओर से आयोजित न्यू जनरेशन क्राफ्ट डिजाइन अवॉर्ड समारोह में जयपुर की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी आर्टिस्ट गरिमा सैनी को ‘सुरेश नोटिया अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। गरिमा सैनी अपने पिता और गुरु गोपाल सैनी के मार्गदर्शन में ब्लू पॉटरी कला पर काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी अनोखी कला और रचनात्मकता के दम पर देश-विदेश में जयपुर की पारंपरिक ब्लू पॉटरी को नई पहचान दिलाई है। गरिमा की कला की सराहना देश के नामचीन उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बड़े मंचों पर कर चुके हैं। इनके आयोजनों में गरिमा अपनी कला और कलाकृतियों के साथ मौजूद भी रहती है। अवॉर्ड समारोह में क्राफ्ट रिवाइवल ट्रस्ट की ट्रस्टी रितु सेठी, वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल की वाइस प्रेसिडेंट केविन मेरी, बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर देवस्वरूप वाइस, और आईआईसीडी की निदेशक डॉ. तुलिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। यह सम्मान समारोह युवा कलाकारों को भारतीय पारंपरिक कला एवं शिल्प के संरक्षण और नवाचार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:35 am

SC-ST वित्त निगम ने बढ़ाई बढ़ाई ऋण आवेदन की तिथि:अब 10 लाख तक के लोन के लिए 30 नवंबर कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर ने विभिन्न वर्गों के लिए चल रही ऋण योजनाओं में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक आवेदक 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए उपलब्ध है। परियोजना प्रबंधक रामनिवास यादव ने बताया कि निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत 40 हजार से 10 लाख रुपए तक के ऋण स्वीकृत किए जाते हैं। इन ऋणों पर 4 से 8 प्रतिशत तक ब्याज दर लागू होती है और राशि की वसूली 20 त्रैमासिक किश्तों में की जाती है। ऐसे करें आवेदन इच्छुक व्यक्ति निगम के पोर्टल पर ई-मित्र केंद्र या अपनी SSO ID के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, टोकन नंबर सहित जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या छह माह से अधिक पुराना न हो ऐसा आय प्रमाण पत्र, अदेय प्रमाण पत्र और परियोजना विवरण दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुदान के पात्र आवेदकों के लिए वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्रों में ₹54,300 और शहरी क्षेत्रों में ₹60,120 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय दूरभाष नंबर 07432-232129 पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत विवरण जिला निगम कार्यालय, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, मिनी सचिवालय कक्ष नंबर 432, झालावाड़ के सूचना पट्ट पर भी उपलब्ध है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:35 am

फिरोज पप्पू हत्याकांड में सुनवाई 5 नवंबर को:वादी की अदालत बदलने की गुहार पर टली तारीख

बलरामपुर नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू हत्याकांड से जुड़े मामले में अब 5 नवंबर को सुनवाई होगी। इस केस के आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन वादी के आवेदन पर इसे टाल दिया गया। वादी अब्दुल मेहमूद खान ने जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक अन्य मामला पहले से ही कक्ष संख्या तीन की अदालत में विचाराधीन है। इस मामले में सभी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और पीठासीन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट जिला जज को सौंप दी है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर के लिए निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या 4 जनवरी 2022 को उनके घर के पास गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर आरोपी हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:34 am

रॉड से तब तक मारा, जब तक सांस नहीं टूटी:हमीरपुर में पोस्टमार्टम से खुली पति की क्रूरता, डेढ़ साल का मासूम मां की लाश के पास रोता रहा

हमीरपुर में रविवार की सुबह रौशनी की लाश उसके घर के अंदर खून से सनी पड़ी मिली बगल में डेढ़ साल का बेटा असद रो रहा था, और घर का दरवाजा बाहर से बंद था। जब पुलिस ने ताला तोड़ा तो सामने जो दृश्य था, उसने सबकी रूह कंपा दी। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पति मोइन उद्दीन की बेरहमी की पूरी पोल खोल दी। रिपोर्ट के अनुसार, रौशनी के सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार किया गया था। सिर फट गया था, और कंधे व छाती की हड्डियां भी टूट चुकी थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। यानी मोइन उद्दीन ने अपनी पत्नी को बचने का एक भी मौका नहीं दिया — उसने तब तक मारा जब तक रौशनी की सांसें बंद नहीं हो गईं। यह घटना रविवार सुबह की है। पुलिस के मुताबिक, झगड़े के दौरान मोइन उद्दीन ने रौशनी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हत्या के बाद उसने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे असद को शव के पास ही छोड़ दिया और घर में ताला लगाकर फरार हो गया।कुछ देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ। जब दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा — अंदर एक तरफ खून से लथपथ रौशनी पड़ी थी, और दूसरी तरफ कांपता हुआ उसका मासूम बेटा। पत्नी पर करता था शक रौशनी की मां इशरत परवीन की आंखों में अब सिर्फ आंसू हैं। वे कहती हैं- बेटी की ये दूसरी शादी थी। मोइन ने खुद प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही उसने रौशनी को बंद कर दिया था। बाहर निकलने नहीं देता था। किसी ने अगर देख भी लिया, तो उसे पीट देता था। मां के मुताबिक उन्होंने दहेज भी अपनी हैसियत के मुताबिक दिया था, लेकिन हमारे सब सपने मिट्टी में मिल गए। तीन साल भी नहीं हुए थे शादी को… और अब बेटी की लाश मिली। गांव कमहारिया में सोमवार से ही मातम पसरा है। हर कोई उस मासूम की तरफ देखता है जो अब अपनी मां को पुकार भी नहीं सकता। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपी मोइन उद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह पत्नी के “चरित्र पर शक” करता था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है। डेढ़ साल के असद की जिम्मेदारी नानी पर रौशनी का बेटा असद अभी डेढ़ साल का है। उसके सिर से मां का साया और पिता का सहारा दोनों छिन गया। अब उसकी परवरिश की जिम्मेदारी नानी इशरत परवीन पर आ गई है। इशरत कहती हैं- मैं तो बूढ़ी हूं, लेकिन अब इस मासूम को अपने साथ रखूंगी। इसने जो देखा है, वो किसी बच्चे को नहीं देखना चाहिए।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:31 am

बरेली में 13 नवंबर को रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह:कुलपति के निर्देश पर 32 समितियां गठित, 60 वॉलेंटियर होंगे तैनात

बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 13 नवंबर को होने वाले 23वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में सीएसआईटी विभाग में हुई समीक्षा बैठक में समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का गौरवशाली अवसर है, जिसे गरिमा और अनुशासन के साथ संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के सुचारू संचालन के लिए 50 से 60 वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे, जो विभिन्न समितियों के साथ समन्वय में काम करेंगे। कुलपति ने तैयारियों की निगरानी और व्यवस्था के लिए 32 समितियों का गठन किया है। इनमें स्वागत समिति, माला-बुके एवं पर्यावरण समिति, काव्य पाठ समिति, बैनर एवं सड़क सफाई समिति, अनुशासन समिति और विशिष्ट अतिथियों व उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों की बैठने की व्यवस्था समिति शामिल हैं। हर समिति में कम से कम पांच सदस्य नियुक्त किए गए हैं। गवर्नर हाउस से एक टीम 11 नवंबर को विश्वविद्यालय का निरीक्षण दौरा कर सकती है। इसीलिए चयनित वॉलेंटियर 11 से 13 नवंबर तक समारोह की तैयारियों और संचालन में सक्रिय रहेंगे। स्वयंसेवकों के चयन, प्रशिक्षण और कार्य आवंटन के लिए चार सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई है, जिसमें प्रॉक्टर डॉ. विमल कुमार, प्रॉक्टर डॉ. राम बाबू सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार और सीएसआईटी की सहायक आचार्य डॉ. प्रीति यादव को शामिल किया गया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:31 am

डीग में महिला प्रहरी का बेटा आठ दिन से लापता:जेल आवास से खेलने के लिए निकला, वापस नहीं लौटा

डीग जिले में बहताना रोड स्थित जिला कारागृह में तैनात एक महिला जेल प्रहरी का 13 वर्षीय बेटा पिछले आठ दिनों से लापता है। परिजनों और पुलिस की लगातार तलाश के बावजूद अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार गहरी चिंता में है। जानकारी के अनुसार, खेमेश उर्फ गुड्डू (13) पुत्रा एक महिला जेल प्रहरी है, जो 27 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे जेल आवास से खेलने के लिए निकला था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। परिवारजनों ने पहले आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। लापता बालक की मां ने बताया कि घटना के समय वह जेल में ड्यूटी पर तैनात थीं। शाम तक बेटा नहीं लौटा तो उन्होंने सहकर्मियों और रिश्तेदारों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की, मगर कोई सफलता नहीं मिली। खेमेश सहारई रोड स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र है। परिजनों ने डीग थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी तलाश अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। स्टेशन रोड, बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:28 am

डूंगरपुर स्थापना दिवस पर वागड़ महोत्सव:सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

डूंगरपुर जिले के 744वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे वागड़ महोत्सव के तहत सोमवार को शहर में लोकसंस्कृति की रंगारंग छटा देखने को मिली। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मण मैदान और देवसोमनाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ और आयुक्त नगरपरिषद प्रकाश डूडी ने अतिथि के रूप में शिरकत की। वागड़ महोत्सव के दूसरे दिन पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्यों — चरी नृत्य, कालबेलिया, घूमर आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। ढोल-नगाड़ों की थाप और लोक गीतों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा वातावरण लोकसंस्कृति के रंग में रंग गया। वहीं, देवसोमनाथ मंदिर परिसर, जो सोम नदी के किनारे 12वीं शताब्दी में निर्मित एक ऐतिहासिक धरोहर है, वहां भी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। यहां कलाकारों की प्रस्तुतियों ने स्थानीय संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन की ओर से कलाकारों और आयोजकों को सम्मानित किया गया। वागड़ महोत्सव के दौरान लोगों में खासा उत्साह नजर आया और बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:24 am

सस्पेंड ASI की जांच रिपोर्ट 7 दिन में देंगे SDOP:शाजापुर का वीडियो बताया 3 महीने पुराना; गवाहों के होंगे बयान

शाजापुर जिले के बेरछा थाने में पदस्थ एएसआई भंवर सिंह सिसौदिया को एक वीडियो सामने होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस वीडियो में एएसआई को कथित तौर पर रिश्वत की बात करते हुए देखा गया था। मामले की जांच बेरछा एसडीओपी रवि प्रकाश कौल को सौंपी गई है, जिसे सात दिनों में पूरा किया जाएगा। यह वीडियो रविवार को वायरल हुआ था, हालांकि यह करीब सवा तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में एएसआई सिसौदिया बेरछा थाना परिसर में एक बेंच पर बैठे मारपीट के एक आरोपी से बात कर रहे हैं। इसमें वह कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिस इसलिए पैसे लेती है क्योंकि उसे सभी को बांटना होता है। मौजूद लोगों के लेंगे बयान बेरछा एसडीओपी रवि प्रकाश कौल ने मंगलवार सुबह 9 बजे बताया कि रविवार के अवकाश के कारण उन्हें जांच संबंधी डाक सोमवार शाम को मिली। कौल के अनुसार, जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। जांच में संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:21 am

शिकार के लिए पशुओं के बाड़े में पहुंचा मगरमच्छ:गाय की बछिया का करने वाला था शिकार, पशुपालक ने भगाया पास ही नहर से निकल कर आया

कोटा के एक आवासीय इलाके में मगरमच्छ का बच्चा घुस आया। मामला उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके के ब्रिज धाम नगर कॉलोनी का है, जहां एक मकान के पास बने पशु बाड़े में अचानक तीन से चार फीट लंबा मगरमच्छ का बच्चा पहुंच गया। बाड़े में गाय-भैंसों और एक बछिया को बांधा गया था। तभी यह मगरमच्छ का बच्चा पास में बनी नहर से निकलकर सीधे बाड़े के अंदर आ गया और बछिया के पास मुंह फाड़कर बैठ गया। खतरे का अंदेशा तब हुआ जब देर रात करीब साढ़े 11 बजे मकान मालिक आर्यमन मीणा के पिता पशुओं को देखने पहुंचे। उन्होंने देखा कि बछिया के ठीक पास मगरमच्छ का बच्चा हमला करने की मुद्रा में बैठा है। आर्यमन मीणा ने बताया कि अगर उनके पिता समय पर नहीं पहुंचते, तो वह बछिया मगरमच्छ का शिकार बन सकती थी। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों और परिवार के सदस्यों को बुलाया। सभी ने मिलकर बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को बाड़े से बाहर निकाला। कुछ देर तक वह वहीं आसपास मंडराता रहा और फिर खुद-ब-खुद नहर की ओर लौट गया। उन्होंने बताया कि नहर में अक्सर पानी भरने के बाद आसपास के इलाकों में जलीय जीव आ जाते हैं। फिलहाल मगरमच्छ का बच्चा सुरक्षित रूप से नहर में लौट गया है, लेकिन इस घटना ने लोगों में दहशत जरूर फैला दी थी

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:21 am

पीलीभीत में सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास:ग्रामीणों के विरोध से विफल, प्रधान बोले- मामला कोर्ट में विचाराधीन

पीलीभीत की ग्राम पंचायत जोगराजपुर के पुरानी बाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। रात करीब 10:30 बजे एक धान खरीद एजेंट और उसके कुछ साथी इस कोशिश में जुटे थे। ग्रामीणों के विरोध के बाद कब्जा करने आए लोग मौके से भाग निकले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह भूमि ग्राम पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति है। इस पर कब्जे को लेकर मामला जिला जज की अदालत में विचाराधीन है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक संरक्षण के बल पर देर रात कब्जा करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों के एकजुट विरोध के कारण उनका प्रयास विफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कब्जा करने की कोशिश करने वाला व्यक्ति पहले समाजवादी पार्टी से जुड़ा था और अब सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं से उसकी नजदीकी है। इसी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर वह भूमि पर अधिकार जमाने का प्रयास कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीणों ने देर रात ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हो सकी। ड्यूटी पर मौजूद दरोगा ने उन्हें सुबह आने की सलाह दी। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके। ग्राम प्रधान किंदर सिंह यादव ने जानकारी दी कि पुरानी बाजार की यह जमीन चकबंदी में साठगांठ करके आबादी में दर्ज करा दी गई थी। इस संबंध में सिविल जज के यहां मुकदमा चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से रात में काम शुरू कराया गया था। पूरनपुर के एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:20 am

अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा को लकर रूट डायवर्जन जारी:आज दोपहर से बड़े वाहनों की एट्री पर बैन, बुधवार रात तक रहेगी व्यवस्था

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। संभावित जाम और अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन ने हाईवे पर यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुलिस प्रशासन ने सोमवार देर रात से ही भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। इसके तहत ट्रक, डीसीएम, कंटेनर, व्यावसायिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, निजी और रोडवेज बसों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि हापुड़ और मुरादाबाद प्रशासन के बीच विचार-विमर्श के बाद यह विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से वापस लौटते हैं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसलिए इस बार एहतियातन हाईवे को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है। दोपहर 12 बजे से लागू होने वाली ‘जीरो ट्रैफिक’ व्यवस्था में कार और अन्य छोटे वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मुरादाबाद पुलिस ने हाईवे से लेकर तिगरी मेले तक विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:19 am

प्रो. संपत सिंह के इस्तीफे पर अभय चौटाला का बयान:बोले-वे देवीलाल की नीतियों को बढ़ाने वाले, जल्द संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे

पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर संपत सिंह के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद राजनीतिक अटकलें खत्म नहीं हुई है। मगर अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि वे किस पार्टी में शामिल होंगे या अलग रास्ता अपनाएंगे। प्रो. संपत सिंह के इनेलो में शामिल होने की चर्चाएं है। इस पर इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला का भी बयान आया है और उन्होंने एक तरह से संपत सिंह को इनेलो में शामिल होने की हरी झंडी दे दी है। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि ये बात तो चौ. संपत सिंह ही बता सकते हैं। मैं उनसे ये जरूर कहूंगा कि आप हमारे पुराने साथी है और आपने हमेशा चौ. देवीलाल की नीतियों को बढ़ाने का काम किया है। मुझे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि वे एक बार फिर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में आकर के फिर से प्रदेश के लोगों के बीच में खड़े होकर संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। जानकारी के अनुसार, अभय चौटाला सोमवार को रोहतक में इनेलो के किसान मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। अभय चौटाला ने ये भी कहा है कि अभी तो कई और नेता दूसरी पार्टियां छोड़कर इनेलो में आएंगे। इस पर संपत सिंह का कोई बयान नहीं है। वे अभी अपने कार्यकर्ताओं के संग मीटिंग में व्यस्त है। संपत सिंह कार्यकर्ताओं से राजनीतिक चर्चा कर रहे, जल्द करेंगे स्पष्ट वहीं, प्रो. संपत सिंह ने भी इस पर स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह किस और कौन सी पार्टी में जाएंगे। हालांकि, संपत सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर भविष्य की राजनीतिक चर्चाओं में व्यस्त है। जल्द ही उनकी ओर से यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी में जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए खुलासे किए हैं। ऐसे आए थे चर्चाओं में संपत सिंह जब से प्रो. संपत सिंह ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित रोहतक में इनेलो के कार्यक्रम में पहुंचे थे। तब से ये चर्चाओं में गए कि संपत सिंह इनेलो ज्वाइन कर सकते हैं। अभी रविवार को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। वह विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:19 am

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत:दीवाना रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जीआरपी कर रही पहचान की कोशिश

पानीपत के दीवाना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से करीब 52 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रेलवे लाइन पर कार्य कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी को फोन करके सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास मौजूद लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 52 वर्ष है और वह आसपास के किसी इलाके का निवासी प्रतीत होता है। शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के सभी थानों में उसकी फोटो भेजी गई हैं, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। प्रारंभिक जांच में, रेलवे लाइन पार करते हुआ हादसा जीआरपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति रेल पटरी पार करने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि हादसा कैसे हुआ यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जीआरपी ने कहा कि मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:18 am

हापुड़ में युवक ने कुत्ते को पीट-पीटकर मारा:घटना सीसीटीवी में कैद, बेजुबान को तड़पा कर मारा

हापुड़ के दादरी गांव में एक युवक ने बेरहमी से एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना दिनदहाड़े हुई और इसका पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर कुत्ते के पास आता है और बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर देता है। वह लगातार कई बार कुत्ते को पीटता रहा, जिससे बेजुबान जानवर चीखता और तड़पता रहा। कुछ ही देर में कुत्ते ने सड़क पर दम तोड़ दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर पास से गुजर रहे लोग हैरान रह गए। शोर मचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से फैल गया और पशु प्रेमियों में आक्रोश पैदा हो गया। मामला सामने आने के बाद थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:18 am

कोटा में देर रात की बारिश से मौसम में ठंडक:न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आया, हल्का कोहरा छाया, सुबह शाम सर्दी बढ़ी

कोटा में देर रात बारिश हुई। मंगलवार सुबह बादल छाए रहे हल्का कोहरा रहा। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग ने कोटा संभाग सहित कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। जबकि 5 नवंबर से आसमान साफ होने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट और सुबह शाम की सर्दी में इजाफा होने की संभावना जताई है। मौसम में हुए बदलाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिरकर 20 डिग्री से नीचे आ गया। सोमवार को कोटा का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री से सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे बाद तेज बरसात हु।ई एकाएक बारिश होने से सड़को पर पानी बहने लगा,रात के समय ठंड बढ़ गई। कोटा का पिछले 5 दिन का तापमान

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:18 am

हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मामले में जेडीसी-निगम आयुक्तों को किया तलब:कहा-नगर निगम ठेले वालों को हटाता है लेकिन,पक्के निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं करता

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजधानी जयपुर में अतिक्रमण व मूलभूत सुविधाओं के मामले में स्वप्रेरणा से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मौखिक रुप से कहा कि नगर निगम ठेले वालों को तो हटाता है लेकिन पक्के निर्माण पर कार्रवाई नहीं करता। एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस बीएस संधू की खंडपीठ सोमवार को मामले की सुनवाई कर रही थी। मामले में न्यायमित्र रिनेश गुप्ता ने कहा कि मामले में केवल कागजी कार्रवाई हो रही है और अतिक्रमण हटाने के मॉनिटरिंग नहीं होने से पुन: अतिक्रमण हो जाते हैं। इस पर अदालत ने जेडीसी, निगम आयुक्तों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिम्मेदार कार्मिकों पर क्या कार्रवाई कीसुनवाई के दौरान जेडीए की ओर से शपथ पत्र पेश करके बताया गया कि बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी फिर से अतिक्रमण होने पर प्रवर्तन शाखा के जिम्मेदार 22 कर्मचारियों को नोटिस दिए हैं। इस पर अदालत ने नोटिस देने के बाद की गई कार्रवाई बताने को कहा तो जेडीए अधिवक्ता संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए जेडीसी को व्यक्तिगत रूप से 8 दिसम्बर को पेश होकर कार्मिकों पर नहीं होने का कारण बताने को कहा है। सड़क, पार्किंग और वेंडिंग जोन का रिकोर्ड पेश करेंहाईकोर्ट ने जयपुर में पार्किंग,सफाई,अतिक्रमण और यातायात प्रबंधन की खराब स्थिति पर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगमों के आयुक्तों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को 13 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने केा कहा है। अदालत ने सड़क,पार्किंग और वेंडिंग जोन से जुड़े रिकॉर्ड भी पेश करने,ट्रैफिक मैनेजमेंट और पब्लिक यूटिलिटी के साथ-साथ स्वच्छता के लिए गठित कमेटियों की जानकारी भी पेश करने को कहा है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:16 am

सीतापुर चीनी मिल में डीएम ने सुनी किसानों की समस्या:घटतौली पर दिए कार्रवाई के निर्देश, ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश

सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सोमवार देर रात हरगांव स्थित अवध शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गन्ना लेकर आए किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि तौल प्रक्रिया में देरी और कुछ स्थानों पर घटतौली की शिकायतें मिलती हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कहीं भी घटतौली या गन्ना दलाली जैसी अनियमितता दिखाई दे, तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मिल परिसर में चल रही तौल प्रक्रिया, गन्ना तौल कांटों और रिकॉर्ड रजिस्टरों की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने तौल व्यवस्था को पारदर्शी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मिल में आने-जाने वाली गन्ना ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए ताकि रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। डीएम ने मिल प्रशासन को किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिल परिसर में आने वाले किसानों को ठंड से राहत देने के लिए रैन बसेरा और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम के निरीक्षण से मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ गन्ना खरीद कार्य संपन्न कराया जाए।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:16 am

करंट से महिला की मौत पर कोर्ट का फैसला:अयोध्या में बिजली विभाग देगा 5 लाख मुआवजा, 2 महीने में भुगतान का आदेश

अयोध्या में बिजली विभाग की लापरवाही से महिला की मौत के मामले में अस्थाई लोक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने विभाग को मृतका के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और 10 हजार रुपये मुकदमा खर्च के रूप में देने का आदेश दिया है। पीठ ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया, तो 20 सितंबर 2016 से 8% वार्षिक ब्याज भी जोड़ा जाएगा। यह फैसला अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, सदस्य राजेश कुमार शुक्ला और अजीत कुमार सिंह की पीठ ने सुनाया। मामला कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी सुनील कुमार सिंह का है। उनके घर के सामने से 440 वोल्ट की लाइन गुजरती थी। 13 अगस्त 2016 को दरवाजे के पास लगे पोल का तार टूटकर लटक गया, जिसमें करंट आ रहा था। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने तार को ठीक नहीं किया। विभाग की इसी लापरवाही से सुनील सिंह की पत्नी अंजू सिंह (35) को करंट लग गया और इलाज के दौरान श्रीराम अस्पताल में उनकी मौत हो गई। अंजू सिलाई-कढ़ाई, बीमा कंपनी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करके परिवार चलाती थीं। विभाग से मुआवजे की मांग पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर सुनील सिंह ने अपनी दो अवयस्क बेटियों सौम्या और अनुष्का के साथ अस्थाई लोक अदालत में याचिका दाखिल की। अदालत ने पत्रावली में मौजूद सबूतों के आधार पर अयोध्या विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी को आदेशित किया कि वे दो माह के भीतर 5 लाख रुपये की पूरी राशि अदा करें। अदालत ने मृतका के पति को 1 लाख और दोनों पुत्रियों को 2-2 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:16 am

मैनपुरी पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड:एएसपी नगर ने अनुशासन, फिटनेस और साफ-सफाई पर दिया जोर

मैनपुरी की रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरुण कुमार ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और शारीरिक दक्षता की विस्तृत जांच की गई। परेड के दौरान एएसपी नगर अरुण कुमार ने पुलिसकर्मियों को समाज का प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि उनका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से पुलिसकर्मियों को नियमित व्यायाम और दौड़ के लिए प्रेरित किया गया, तथा उनके निर्देशन में दौड़ भी लगवाई गई। इसके बाद अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने बेहतर तालमेल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। परेड समाप्त होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने रिजर्व पुलिस लाइन मैनपुरी का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने लाइन कार्यालय, गोदाम, बैरक, मेस और वाहन शाखा सहित विभिन्न अनुभागों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन और समयपालन पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत, उन्होंने आरटीसी (रिजर्व प्रशिक्षण केंद्र) का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मियों से बातचीत की और प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन तथा शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आरटीसी बैरक, विद्यालय, भोजनालय और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि पुलिस बल की पहचान उसकी कार्यक्षमता और अनुशासन से होती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, तत्परता और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभाने का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:15 am

कोटा में 5.74 लाख वोटर्स को ही देने होंगे दस्तावेज:एसआईआर के तहत बीएलओ आज से पहुंचेंगे घर घर, 32 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग बाकी

कोटा जिले में वर्तमान में 15.32 लाख से अधिक मतदाता है। जिन्हें मंगलवार से शुरू हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर के तहत गणना प्रपत्र भरना होगा। इनमें से मात्र 5.74 लाख मतदाताओं को ही दस्तावेज देने होंगे। मंगलवार से एसआईआर के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम शुरू करेंगे। 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे। जिसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोटा जिले में साल 2002 की मतदाता सूची में 9 लाख 58 हजार 545 मतदाता थे। जबकि 2025 की सूची में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 32 हजार 550 है। ऐसे में नए जुड़े 5 लाख 74 हजार 5 मतदाताओं को ही गणना प्रपत्र के साथ पहचान संबंधी दस्तावेज देने होंगे। जबकि शेष मतदाताओं को केवल गणना प्रपत्र भरना और उस पर हस्ताक्षर कर अपना नवीनतम फोटो देना होगा। जिले में करीब 68 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है और 32 फीसदी की ही मैपिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि 2002 में 5 विधानसभा व 957 मतदान केन्द्र थे। जबकि 2025 में 6 विधानसभा और 1463 मतदान केन्द्र हो गए हैं। एसआईआर के तहत जिनका नाम किसी भी विधानसभा में रहा है उसका बीएलओ की तरफ से जानकारी कर ली जाएगी। जिसके आधार पर उनका सत्यापन हो जाएगा। एक पेज में देनी होगी जानकारीएसआईआर के तहत भरे जाने वाले गणना प्रपत्र एक ही पेज का है और उसमें भी मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, एपिक नंबर, पता, वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग व क्रमांक संख्या पहले से ही भरी हुई आ रही हैं। साथ ही मतदाता की फोटो भी गणना प्रपत्र पर छपी हुई है। बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उसे भरने में सहायता भी करेंगे। प्रपत्र में मतदाता को जन्म तिथि, आधार संख्या (ऑप्शनल), पिता या पेरेंट्स का नाम, एपिक नंबर (ऑप्शनल), माता का नाम एपिक नंबर (ऑप्शनल), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी। इसके साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी। सूची के साथ मैपिंग जारीमतदाता सूचियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। साथ ही यह लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। विगत एसआईआर की मतदाता सूची में अगर किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता/दादा-दादी / नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध के माध्यम से वंशाली मैपिंग की जा रही है। जिससे अधिकांश मतदाताओं से किसी भी प्रकार के दस्तावेज लेने की जरूरत ही नहीं रहेगी। क्या करेंगे बीएलओ घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देंगे। विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे। सभी राज्यों की विगत एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पार्टल पर उपलब्ध है। भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे और उसे ऐप पर अपलोड करेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:15 am

EWS स्टूडेन्ट्स को मिलेगी छात्रवृति-अनुदान:6 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जानिए-क्या है जरूरी योग्यता

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किए गए है। आवेदन 6 नवम्बर से किए जा सकेंगे। बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। ये आवेदन छात्रवृत्ति फ्रेश 2025 एवं रिन्यूअल 2024 के ईडब्ल्यूएस (जनरल) के विद्यार्थियों के लिए है। इनमे राजस्थान के सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस (जनरल) प्रमाण-पत्र धारक ऎसे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के बोर्ड आवेदन फार्म में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी कोड (14) को चिन्हित किया है तथा माध्यमिक परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक एवं वर्ष 2024 (रिन्यूअल) के लिए कक्षा 11 में 55 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक अर्जित विद्यार्थी ही पात्र है। आवेदन 6 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं है। अधिक जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बोर्ड की वेबसाइट व दूरभाष नम्बर 0145-2632025 व 0145-2632854 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:15 am

कन्नौज में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियां तेज:डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कन्नौज में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की तैयारियों का डीआईजी ने जायजा लिया। मेले में जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।। कानपुर जोन के डीआईजी हरीश चन्दर ने मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय और सीओ ट्रैफिक प्रियंका बाजपेयी के साथ मेहंदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, गोताखोरों की तैनाती, रूट डायवर्सन और मार्ग व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सदर वैशाली, यातायात प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार शाम डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मेहंदी घाट पहुंच कर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि घाटों की बैरिकेडिंग मानक के अनुरूप मज़बूत हो, रस्सियां मोटी और बल्लियां समान लंबाई की हों। घाट के दोनों ओर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जलकुंभी और कूड़ा-कर्कट पूरी तरह हटाया जाए तथा खुले नालों को लोहे के जाल से ढका जाए। घाटों पर गोताखोरों की अनिवार्य तैनाती, पार्किंग स्थलों पर मेडिकल टीम और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही घाट की रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण के काम को पूरा कराए जाने के भी निर्देश दिए। मेहंदी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, कवि सम्मेलन, रंगोली और गंगा महाआरती जैसे कार्यक्रम होंगे। ये सभी कार्यक्रम भव्यता, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराए जाएं जाएंगे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:15 am

बृजभूषण शरण सिंह बोले- राहुल गांधी चौराहे के रंगबाज:गोंडा में कहा-भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, बिहार में अनंत सिंह जीतने के लिए पैदा हुए

गोंडा में पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा शपथ की तारीख दिए जाने पर निशाना साधा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे एक पवित्र स्थान, नंदनी माता मंदिर से बोल रहे हैं, जहां झूठ नहीं बोला जाता। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा गठबंधन और नीतीश कुमार की सरकार बन रही है। बृजभूषण ने बिहार में चुनावी प्रचार को लेकर बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व का फोन आया था और वहां उनके कार्यक्रमों की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से संबंधित होने के कारण बिहार के लोगों को उनका आना पसंद आता है, क्योंकि दोनों राज्यों का 'खून-पानी' जुड़ा हुआ है। उन्होंने अगले दिन भी बिहार जाने की बात कही। राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई टिप्पणी पर बृजभूषण शरण सिंह ने एक निजी चैनल से बात की। उन्होंने कहा कि देश की जनता गाली-गलौज पसंद नहीं करती, क्योंकि यह भगवान राम का देश है। सिंह ने राहुल गांधी की भाषा को 'हल्की' बताते हुए उन्हें 'चौराहे का रंगबाज' करार दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि चौराहे का कोई रंगबाज बोल रहा है।' इसी कारण उन्होंने राहुल गांधी को 'भाजपा के सुपरस्टार प्रचारक' का नाम दिया है। अनंत सिंह ने हत्या नहीं की वही अनंत सिंह पर लगे हत्या के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है देखिए आरोप लगे क्योंकि कोई हत्या हुई है। लेकिन जो परिस्थिति है उसमें लगता है कि अनंत सिंह ने वह हत्या नहीं की है अब एफआईआर हुआ है तो गिरफ्तारी हुई है। इसमें सरकार का भी कोई रोल नहीं है हमको लगता है कि इसका फायदा अनंत सिंह को ही मिलने वाला है। अनंत सिंह के चुनाव जीतने को लेकर कहा कि वहां पर चुनाव तो अनंत सिंह जीते ही हैं वह हारने के लिए थोड़ी पैदा हुए हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:13 am

सुबह लिखा...आपको हमारी उम्र लग जाए, 5 घंटे बाद मौत:मंत्री किरोड़ीलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाला युवक जयपुर में डंपर हादसे का शिकार हुआ

कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी... आपके जन्मदिन पर इतना ही कहेंगे कि आपको हमारी उम्र लग जाए, बाबा किरोड़ी लाल मीणा को हार्दिक शुभकामनाएं, आप स्वस्थ रहो। 3 नवंबर की सुबह 7:41 बजे मुरली उर्फ महेश ने फेसबुक पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर के साथ यह पोस्ट की। यह उसकी आखिरी पोस्ट बन गई। इसके करीब 5 घंटे बाद मुरली यह दुनिया छोड़ गए। कैबिनेट मंत्री के लिए लंबी उम्र की दुआ मांग रहे मुरली उर्फ महेश मीणा और उसके दोस्त सुरेश मीणा की दोपहर करीब एक बजे जयपुर के हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में डंपर ने जान ले ली। जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को कुचल दिया। हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। इसमें मुरली भी शामिल हैं। बाइक से गांव लौट रहे थेमुरली मीणा (35) पुत्र धन्नालाल मीणा और सुरेश मीणा (32) पुत्र बद्रीलाल मीणा दोनों गहरे दोस्त थे। निवाई में ग्राम पंचायत तुर्किया के राजधीराजपुरा गांव में दोनों के घर भी आमने- सामने हैं। दोनों जयपुर में हलवाई का काम करते थे। 3 दिन पहले ही बाइक से हलवाई का काम करने सीकर गए थे। वहां से सोमवार सुबह बाइक पर गांव आ रहे थे। कल (सोमवार) दोपहर को लौटते समय जयपुर के हरमाड़ा में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही दोनों दोस्तों के शव घर आए तो परिजन बेसुध हो गए। गमगीन माहौल में दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों क्रिकेट के शौकीन थेसुरेश मीणा के 8 वर्ष का बेटा और 11 वर्ष की बेटी है। मुरली उर्फ महेश मीणा के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 5 और 7 साल है। दोनों क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थे। दोनों कॉम्पटीशन में साथ ही खेलते थे। गांव में होने वाली हर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे। ग्राम पंचायत तुर्किया के सरपंच नितेश मीणा ने बताया- दोनों युवक मेहनती, मिलनसार और हमारे प्रिय थे। जैसे ही जयपुर पुलिस से यह दुखद सूचना गांव पहुंची तो यहां मातम पसर गया। अब देखिए हादसे की PHOTOS... इनपुट: रामबिलास लांगड़ी, निगाई। --- जयपुर डंपर एक्सीडेंट की ये खबरें भी पढ़िए... देखते ही देखते जयपुर की सड़क पर बिछ गईं लाशें:बेकाबू डंपर ने 400 मीटर में 26 लोगों को कुचला, 14 की मौत; 7 गंभीर जयपुर में बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर में 17 गाड़ियों को रौंद डाला। 26 लोगों को कुचल डाला। इसमें से 14 की मौत हो गई। 12 घायल हैं। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर है। इन्हें सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 14 लोगों की हत्या कारण था मामूली विवाद, जयपुर में मौत बनकर दौड़े डंपर का कार रही थी पीछा जयपुर के हरमाड़ा में जो भी रास्ते में आया, डंपर कुचलता चला गया। ये हादसा नहीं, सामूहिक हत्याकांड था। इसकी वजह एक मामूली झगड़ा था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:13 am

ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद में चली गोली:युवक के पैर में लगी, दो घायल; आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम गठित

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में तिगड़ी गोलचक्कर के पास सोमवार रात आपसी विवाद के दौरान गोली चल गई। इस घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य युवक मारपीट में घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7 बजे लव कुमार और सचिन नामक दो परिचित युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लव कुमार की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान, जब लव कुमार का साथी गौरव बीच-बचाव करने पहुंचा, तो सचिन ने उस पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली गौरव के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। गौरव और लव कुमार दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने और विवाद के कारणों की जांच कर रही है। बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि घायल पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सचिन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:12 am

बिना यूनिफॉर्म पकड़ा रोडवेज कंडक्टर तो फ्लाइंग पर भड़का:डबवाली-हरिद्वार रूट बस की फतेहाबाद में हुई चेकिंग; बुला ली डायल 112 टीम

फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान बिना यूनिफॉर्म मिला रोडवेज बस का कंडक्टर फ्लाइंग टीम के साथ उलझ गया। फ्लाइंग टीम ने उसके वे-बिल में सीडब्ल्यू-यू (कंडक्टर विद आउट यूनिफॉर्म) लिख दिया। इससे कंडक्टर आग बबूला हो गया और उसने उल्टा फ्लाइंग टीम के ही यूनिफॉर्म में नहीं होने पर सवाल खड़े कर दिए। कंडक्टर ने डायल 112 टीम बुला ली। बाद में सवारियों को दूसरी बस से आगे भेजा गया। मामला 1 नवंबर की शाम का है। मगर इसका वीडियो अब सामने आया है। यह कंडक्टर सिरसा जिले के डबवाली सब डिपो का कंडक्टर था। इस मामले में रोडवेज फ्लाइंग टीम ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए कंडक्टर की शिकायत की है। इस रोडवेज बस को फतेहाबाद जिले में भूना रोड पर गांव बरसीन के पास रुकवाया गया था। इसके बाद मामला पुलिस तक भी पहुंचा। अब फतेहाबाद शहर की हुडा पुलिस चौकी में दोनों पक्षों की शिकायत आई हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 10 दिन पहले भी कंडक्टर की हुई थी कंप्लेंट रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, इस कंडक्टर की पहली भी शिकायतें हुई है। यह पहले दिल्ली डिपो में तैनात था। वहां शिकायत होने पर ही इसे डबवाली सब डिपो भेजा गया था। 10 दिन पहले भी इस कंडक्टर की सिरसा डिपो की फ्लाइंग ने कंप्लेंट की थी। यह बोले-फ्लाइंग टीम सदस्य फ्लाइंग टीम में शामिल रहे इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कंडक्टर ने ही डायल 112 टीम बुलाई थी। उसके कहने पर ही किसी राहगीर ने वीडियो बनाई। बेवजह कंडक्टर ने फ्लाइंग टीम के साथ मिसबिहेव किया। हमने भी कंडक्टर की शिकायत हुडा चौकी पुलिस को दे रखी है। जानिए... क्या था पूरा मामला टीएम बोले-जूनियर नहीं सीनियर पूछ सकता इस संबंध में फतेहाबाद रोडवेज डिपो के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बताया कि वर्दी न पहनने को लेकर कोई सीनियर अधिकारी ही अपने जूनियर से पूछ सकता है। ऐसा नहीं है कि जूनियर सवाल करेगा। इस कंडक्टर की पहले भी शिकायतें हुई हैं। सिरसा डिपो प्रबंधन को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। फ्लाइंग टीम को कई बार चेकिंग के लिए बिना ड्रेस भी जाना पड़ता है क्योंकि अगर ड्रेस पहन लेंगे तो पहले से ही उनके बारे में पता चल जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:11 am

जयपुर हादसा, 5.29लाख लेकर ऑफिस जाने निकले श्रवण की मौत:ओंकार सिंह बोले- मां नया मकान देखने निकलीं, वापस नहीं लौटीं, कहा-अब घर को कौन संभालेगा

जयपुर में सोमवार दोपहर हुए हादसे में मोती डूंगरी निवासी श्रवण सैनी (40) की मौत हो गई। वह अपने दोस्त सुनील शर्मा से 5.29 लाख रुपए नकद और 4.20 लाख रुपए का चेक लेकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन स्थित गोकुल कृपा के ऑफिस जा रहे थे। बैग में प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स भी थे। शाम को पता चला कि श्रवण हादसे का शिकार हो गए। देर रात तक श्रवण का परिवार ट्रॉमा अस्पताल और कांवटिया के चक्कर लगाता रहा। करीब चार घंटे तक श्रवण की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। अंत में एसएमएस मॉर्च्युरी में परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की। श्रवण दोपहर करीब 12:50 बजे मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। उन्हें यह रकम और दस्तावेज एक प्रॉपर्टी सौदे के भुगतान के लिए गोकुल कृपा के ऑफिस में देने थे। लेकिन न तो पैसा और चेक वहां पहुंचे और न ही श्रवण का कोई पता चला। शाम को जब सुनील शर्मा ने कॉलोनाइजर को फोन किया, तो पता चला कि श्रवण घर नहीं पहुंचे हैं। इसी दौरान किसी ने पास में हुए सड़क हादसे की सूचना दी, जिसके बाद घटना की पुष्टि हुई। श्रवण अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वह प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़े थे। हादसे की सूचना सबसे पहले उनकी बहन के देवर शंकर सैनी को मिली। उन्होंने पहले स्वयं जानकारी जुटाई और पुख्ता होने के बाद परिजनों को हादसे की खबर दी। श्रवण कुमार सैनी के एक बेटा और दो बेटियां हैं। वही डंपर की चपेट में आने वाली कई जिंदगियां दम तोड़ गई थी उनके परिवार के उम्मीदें टूट गई। एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर दिन में सन्नाटा पसरा था। हर व्यक्ति ट्रॉमा सेंटर में अपनों को ढूंढता और फिर मॉर्च्युरी का पता पूछता। अब घर को कौन संभालेगा मॉर्च्युरी के बाहर मां गिरिजा के शव का इंतजार करते बेटे ओंकार सिंह ने बताया कि मां गिरिजा देवी भाई अधिक प्रताप सिंह के साथ नया मकान देखने गई थी, उनका मकान सरना डूंगर के पास बन रहा है। मां ने कहा था कि सुबह ही मकान देखकर लौट आएगी, लेकिन नहीं आई। सूचना मिली कि दोनों को डंपर ने कुचल दिया। गिरिजा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अधिक प्रताप का इलाज सीकेएस हॉस्पिटल में चल रहा है। ओंकार सिंह ने कहा कि अब घर को कौन संभालेगा। लखनऊ के सीतापुर से मजदूरी करने के लिए 6 महीने पहले जयपुर आए चाचा-भतीजे की भी इस सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक रमाशंकर उम्र 48 साल और भतीजा अनूप उम्र 19 साल मूल रूप से सीतापुर लखनऊ के रहने वाले थे और पिछले कुछ महीनों से जयपुर में मजदूरी कर रहे थे। परिजनों ने बताया मंगलवार दोपहर दोनों काम के दौरान लंच ब्रेक में चाय पीने के लिए पास की दुकान की ओर पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया। मृतक रामाशंकर के दो बेटे और एक बेटी है। तीनों ही नाबालिग हैं, वहीं अनूप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। नींदड़ निवासी विनोद मालपानी घर से सुदामापुरी स्थित किराने की दुकान के लिए निकला था, घर वालों को व्यापारियों ने सूचना दी कि विनोद का एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और एसएमएस अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बाहर रहने वाले घरवालों को शाम को पता चला।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:11 am

मावली के पुलकित मंडोवरा ने CA फाइनल परीक्षा पास:पहले ही प्रयास में मिली सफलता, बोले - अनुशासन ही सफलता की कुंजी

मावली निवासी पुलकित मंडोवरा ने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। वे राकेश मंडोवरा और मधु मंडोवरा के पुत्र हैं तथा मूल रूप से पलाना खुर्द गांव के रहने वाले हैं। पुलकित ने मात्र तीन महीनों की केंद्रित तैयारी के साथ इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की। यह परीक्षा नवंबर 2025 के बजाय सितंबर 2025 में आयोजित की गई थी, जिससे तैयारी का समय कम मिला। अपनी सफलता पर पुलकित ने कहा कि विश्वास, कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की प्रमुख कुंजी हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:11 am

ओझा की हत्या का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं:जौनपुर में गोली मार कर हत्या हुई थी, परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग की है

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ेला गांव में 76 वर्षीय मखनचू बनवासी की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जांच में जुटी पुलिस टीमें अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं। यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुई थी। तीन अज्ञात बदमाश मखनचू बनवासी की झोपड़ी में घुस गए और उन्हें गोली मार दी। इस हत्याकांड के बाद से गांव में भय का माहौल है। मखनचू बनवासी पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में ओझा और झाड़-फूंक का काम करते थे। उन्होंने 1990 के आसपास अपनी कुटी के पास एक छोटा मंदिर भी बनवाया था, जहां वे लोगों का इलाज करते थे। पिछले कुछ वर्षों से वे लकवे से पीड़ित थे, लेकिन इसके बावजूद उनका गांव के लोगों से मेलजोल बना हुआ था। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:10 am

चित्तौड़गढ़ में बारिश के येलो अलर्ट के बावजूद आसमान साफ:तेज धूप से महसूस हुई हल्की गर्मी, 5 नवंबर से रहेगा साफ मौसम, नहीं होगी बारिश

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार सुबह से ही तेज धूप का असर देखने को मिला। सूरज निकलते ही गर्मी का अहसास फिर से बढ़ गया। पिछले कुछ दिनों में बादल और हल्की फुहारों के बीच अब मौसम साफ नजर आने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन आसमान की स्थिति देखकर लगता है कि बारिश होने की संभावना बहुत कम है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी, दिन में फिर गर्मी महसूस सोमवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। यानी तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन लोगों को फिर से हल्की गर्मी महसूस हो रही है। शहर के कई इलाकों में दोपहर के समय उमस बढ़ने से लोग पंखों का सहारा ले रहे हैं। वहीं सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक बनी रहती है, जिससे मौसम सुहावना लगता है। मौसम विभाग का अनुमान—5 नवंबर से रहेगा साफ आसमान मौसम विभाग ने बताया कि 5 नवंबर से चित्तौड़गढ़ का मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा। अब फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा और धूप का असर देखने को मिलेगा। हालांकि उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले सप्ताह के भीतर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। सुबह ठंडी हवाएं, दिन में बढ़ेगी धूप की चमक जिले में सुबह के समय हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को सर्दी की हल्की शुरुआत का एहसास हो रहा है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, धूप की चमक और तेज हो जाती है। किसानों के लिए यह मौसम फिलहाल सामान्य माना जा रहा है, क्योंकि खेतों में फसलों को धूप की जरूरत है। बारिश न होने से कृषि कामों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी की दस्तक मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब धीरे-धीरे सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी और सुबह-शाम की ठंड बढ़ जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:09 am

भिवानी में व्यक्ति की गला रेतकर हत्या:खेत में कमरे के बाहर पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

भिवानी जिले के बहल क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का शव खेतों में बने कमरे के आगे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान बहल निवासी करीब 50 वर्षीय दलीप उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। सुबह खेत में मिला शव, इलाके में फैली दहशत मंगलवार सुबह बहल से भिवानी रोड पर खेतों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत बहल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। शव के पास खून के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि हत्या गला रेतकर की गई है। मृतक का ही था खेत और कमरा पुलिस जांच में सामने आया कि जहां शव मिला, वह खेत और कमरा मृतक दलीप उर्फ पप्पू का ही था। शव कमरे के ठीक आगे पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शुरू की जांच, हत्यारों की तलाश जारी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात से पूरे बहल क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द काबू किया जाए

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:09 am

अम्बेडकर स्टेडियम में बनेगा पहला शूटिंग रेंज:प्रशासन ने शुरू की कवायद, निशानेबाजों को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग

अमेठी में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी संजय चौहान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जिले के पहले शूटिंग रेंज के निर्माण की पहल की है। इसका उद्देश्य निशानेबाजों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करना है। यह शूटिंग रेंज 25 मीटर का होगा और इसके निर्माण की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर सुरक्षा मानकों और कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसे तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक में खिलाड़ियों और कोचों ने जिले में शूटिंग रेंज की कमी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में अव्यवसायिक शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहा है। डीएम चौहान ने जोर दिया कि यह शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत रुचि भी खेल के क्षेत्र में है और खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।जनवरी में जिले में एक बड़ी निशानेबाजी प्रतियोगिता होने की संभावना है। यह नया शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले एक-दो महीने तक अभ्यास करने और अपने कौशल को निखारने का अवसर देगा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:09 am

FIR के लिए धमधा पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप:डेयरी लोन सब्सिडी ठगी मामले में केस दर्ज; IG ने लिया संज्ञान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में किसानों के साथ दोहरी ठगी का मामला सामने आया है। 166 किसानों को डेयरी लोन और सब्सिडी का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की गई। आरोप है कि जब किसानों ने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, तो थाना प्रभारी ने एफआईआर के लिए 52 हजार रुपए की मांग की। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामगोपाल गर्ग से शिकायत के बाद पुलगांव थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए यह ठगी साल 2024 में शुरू हुई थी। धमधा और आसपास के गांवों के लगभग 166 किसानों को पशुपालन विभाग की डेयरी विकास योजना के तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया गया। हालांकि, उन्हें व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) दिया गया था। किसानों का आरोप है कि एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी विकास सोनी और स्थानीय एजेंट मधु पटेल ने मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। उन्होंने व्हाट्सएप पर संदेशों के माध्यम से योजना का प्रचार भी किया। एजेंट्स ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उन्हें पहले छह महीने केवल किश्तें जमा करनी होंगी, जिसके बाद पांच साल में 90 प्रतिशत सब्सिडी मिल जाएगी। इस झांसे में आकर किसानों ने 5 से 10 लाख रुपये तक के लोन ले लिए। किसानों ने बताया कि एजेंट्स ने सुरक्षा और बीमा शुल्क के नाम पर उनके खातों से 50-50 हजार रुपये कटवाए और 10 प्रतिशत रकम नकद वसूली। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा औपचारिकता बताकर किसानों से तीन-तीन ब्लैंक चेक भी लिए गए। बाद में इन्हीं ब्लैंक चेकों का उपयोग करके लोन की राशि का एक बड़ा हिस्सा एजेंट्स और उनके परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:07 am

सीहोर में 8 दिन बाद फिर लौटी बारिश:किसानों को सिंचाई में होगा फायदा, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर पहुंचा

सीहोर जिले में आठ दिनों के अंतराल के बाद बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान आष्टा में 8 एमएम और जावर में 3 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सीहोर में कल न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन में पहला दिन है जब न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे गया है। इस प्रकार, अब ठंड के सीजन ने दस्तक दे दी है। इस साल 58 MM कम हुई बारिशइस साल अब तक जिले में कुल 1109 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि, पिछले साल इसी अवधि में सीहोर जिले में 1167 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इस प्रकार, इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 58 एमएम कम वर्षा हुई है। अब ठंड शुरू होने का अनुमानमौसम विभाग के अनुसार, अब न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा। इस साल मानसून ने 21 जून को दस्तक दी थी, जिसके बाद से रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी रहा और कई बार मानसून ब्रेक की स्थिति भी बनी। कलेक्टर के निर्देश पर बन रहे 'बोरी बंधान'जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर जिले में 'बोरी बंधान' बनाकर वर्षा जल को रोकने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक वर्षा जल को संग्रहित करना है। किसानों को सिंचाई में होगा फायदाप्रशासन का मानना है कि बोरी बंधान से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा, खेतों में नमी बनी रहेगी और गांवों में पेयजल तथा मवेशियों के लिए पानी की कमी नहीं होगी। अधिकारियों को दिए निर्देशप्रशासन का प्रयास है कि इस अभियान में ग्रामीण जन भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाएं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर ग्राम पंचायत में संभावित जल स्रोतों पर बोरी बंधान बनाने की कार्रवाई समय पर पूरी की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी पानी व्यर्थ न बहे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:07 am

बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़:कटेझिरिया जंगल में देर रात फायरिंग; नक्सली फरार, सर्चिंग जारी

बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कटेझिरिया के जंगल में हुई इस गोलीबारी के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। देर रात हुई फायरिंग एएसपी आदर्शकांत शुक्ला के अनुसार, देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सर्चिंग टीम को पांच नक्सली दिखे। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को उतारकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। 14 जून को चार नक्सलियों को मारा था उल्लेखनीय है कि कटेझिरिया का यह वही जंगल है जहां बीते 14 जून को सुरक्षाबलों ने 14-14 लाख रुपए के चार इनामी नक्सलियों - रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमला और सुमन को मार गिराया था। एक ने किया था सरेंडर हाल ही में, 1 नवंबर को तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश) की मोस्ट वांटेड, 14 लाख रुपए की इनामी नक्सली सुनीता आयाम ने बालाघाट पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:06 am

आजमगढ़ से दुर्ग पहुंची प्रतिबंधित नशीली दवाई:ग्राहक की तलाश में पकड़ाए आरोपी; 2.5 हजार नशीली कैप्सूल जब्त

दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो थानों की कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 2.5 हजार नशीली कैप्सूल को जब्त किया है। खुर्सीपार थाना में 6 और पद्मनाभपुर में 2 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि आरोपी यूपी के आजमगढ़ से इन नशीली दवाओं को लेकर दुर्ग-भिलाई पहुंचे हैं। ट्रेन में सफर कर ये आरोपी दवाओं को लेकर दुर्ग आ रहे हैं और यहां बेच रहे हैं। जब वे ग्राहकों की तलाश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 2415 कैप्सूल बेचने के फिराक में थे आरोपी पुलिस ने खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2,415 नशीली कैप्सूल को जब्त किया है। आरोपी इन कैप्सूल को बेचने के फिराक में थे। इसके अलावा आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, नगद रकम और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। आईटीआई ग्राउंड में ग्राहक खोज रहे थे आरोपी खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई ग्राउंड के पास कुछ लोगों द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छह संदेहियों को पकड़ लिया। तलाशी में इनसे कुल 2,044 नशीली कैप्सूल, 1,300 रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक टाइटन घड़ी बरामद की गई। जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से नशीली कैप्सूल की अवैध बिक्री में लिप्त थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यूपी से लगातार आ रही नशीली दवाएं बता दें कि नशीली दवाओं के कारोबार का तार उत्तर प्रदेश से जुड़ रहे हैं। इससे पहले भी 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपियों से लगभग 10 हजार प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किया था। उस वक्त भी आरोपियों ने इसे बनारस से ट्रेन के माध्यम से लाने की बात कबूल की थी। वहीं अब कल हुई कार्रवाई में भी आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से नशीली दवाएं लाने की बात को बताया है। ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पहुंच रही हैं, लेकिन ये रास्ते में कहीं भी नहीं पकड़ा रहे हैं। दुर्ग में स्टेडियम के पास नशीली दवाओं के साथ पकड़ाए आरोपी वहीं दूसरी ओर पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास दो युवकों द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद (29 वर्ष) निवासी केलाबाड़ी और साहिल कुमार यादव (18 वर्ष) निवासी शिक्षक नगर दुर्ग बताया। दोनों के कब्जे से ट्रामाडोल कैप्सूल की 45 स्ट्रिप, कुल 371 नग और 1,110 रुपए नगद, एक एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:06 am

भिनगा नगर पालिका अध्यक्ष पद से बर्खास्त:सरकारी धन के दुरुपयोग, फर्जी बिलिंग और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप

श्रावस्ती के भिनगा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इरफान अहमद को राज्यपाल ने पद से बर्खास्त कर दिया है।दरअसल उन पर सरकारी धन के दुरुपयोग, फर्जी बिलिंग और रिश्तेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इरफान अहमद पर टेंडर में गड़बड़ी करने, अपने पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन न करने और प्राप्त अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप था। इसके अतिरिक्त, उन पर वित्तीय नियमों के विपरीत भुगतान करने तथा सगे-संबंधियों को आर्थिक और वित्तीय लाभ पहुंचाने का भी प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था। जानकारी के अनुसार इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मनोज पाठक ने कुछ महीने पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आने और शिकायत के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच कराई और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर, शासन ने बीते 21 मई को इरफान अहमद को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में, नगर पालिका अध्यक्ष ने बीते 6 जून 2025 को अपना स्पष्टीकरण शासन को प्रस्तुत किया था। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने और आरोपों में दोषी सिद्ध होने पर राज्यपाल ने उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर पदमुक्त कर दिया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:05 am

अयोध्या के रुदौली सीएचसी में नवजात की मौत:परिजनों ने डॉक्टर-नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप, जांच के निर्देश

अयोध्या के रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कथित लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रुदौली नगर के मोहल्ला ख्वाजाहॉल निवासी सोफिया बानो के परिजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि उनकी भाभी रुबीना बानो को 25 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने मरीज पर समुचित ध्यान नहीं दिया। शिकायत के अनुसार, 26 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की स्थिति उल्टी दिशा में है। इसके बाद चिकित्सकों ने केस संभालने से इनकार करते हुए मरीज को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू कर सामान्य प्रसव कराया, लेकिन बच्चे ने एम्नियोटिक फ्लूइड (गर्भजल) निगल लिया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। नवजात को बाद में मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर रुदौली सीएचसी में समय पर और उचित इलाज किया गया होता, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। इस पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन ने कहा कि यदि स्टाफ की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:05 am

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस चौकी शुरू:15 नवंबर को आ सकते है सीएम, जल्द मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंस

नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में यहां की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस चौकी शुरू कर दी गई। 22 नवंबर के बाद कभी भी प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते है। साथ ही जल्द डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस मिल सकता है। ऐसे में दिसंबर महीने में पहली उड़ान भर सकती है। पुलिस अफसरों ने सोमवार को एयरपोर्ट और जनसभा स्थल की सुरक्षा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विमानों की लैंडिंग समेत सुरक्षा के सभी पहलुओं पर रणनीति तैयार की। पुलिस के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के पास एक अस्थायी चौकी पुलिस चौकी बनाने के साथ ही इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों को तैनात किया। 15 नवंबर को आ सकते है सीएमपुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सूरजपुर कार्यालय में एयरपोर्ट के शुभारंभ समारोह को लेकर बैठक हुई। इसमें पुलिस के साथ यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह, यापल सीईओ क्रिस्टोफ श्लमैन समेत तमाम अफसर शामिल हुए। एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री 15 नवंबर तक एयरपोर्ट भी आ सकते हैं। बैठक में तय किया गया कि पीएम का विमान कहां पर लैंड करेगा। वहां से जनसभा स्थल कैसे पहुंचेंगे। सुरक्षा का खाका खींचा बैठक में समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई। एयरपोर्ट के नाम से अस्थायी चौकी बनाई जा चुकी है। इसके अलावा एसएचओ की अगुआई में 12 पुलिसकर्मियों को और तैनात कर दिया गया। एंट्री प्वाइंट पर आने-जाने वालों चेकिंग, वायरलेस कहां-कहां पर होंगे, मेटल डिडक्टर से जांच के प्वाइंट पर कहां पर होंगे, इसका खाका बैठक में खींचा गया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:04 am

कार्तिक पूर्णिमा डीएम-एसपी ने बिड़हरघाट का निरीक्षण:श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कार्तिक पूर्णिमा डीएम-एसपी जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान के मद्देनजर बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तहसील धनघटा के अंतर्गत बिड़हरघाट पर किया । अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, सड़क सुरक्षा, गोताखोरों की व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ये निर्देश इसलिए दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा राम जी और ओएसडी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:04 am

बांसवाड़ा में तुलसी विवाह में 101 यजमानों ने किया यज्ञ:नगर भ्रमण कर महाप्रसादी के साथ हुआ समापन, ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया

बांसवाड़ा जिले के भचड़िया गांव में सकल वैष्णव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक एकादशी उद्यापन और तुलसी विवाह समारोह में पूरे गांव ने श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया, जिसमें 101 यजमानों द्वारा यज्ञ-हवन कुंड किए गए। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हेमाद्रि स्नान विधि से हुई। 101 यजमानों ने किया यज्ञ दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम के रूप में एकादशी उद्यापन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 101 यजमानों द्वारा यज्ञ-हवन कुंड किए गए। गोधूलि बेला में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह विधि-विधान से सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य यजमान जालम पटेल और मुकेश पटेल परिवार रहे। नगर भ्रमण और महाप्रसादी के साथ हुआ समापन तीसरे दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का नगर भ्रमण कराया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे पूजन की विधि आचार्य पंडित नटवर जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई। गांववासियों ने मिलकर की थी महीनों तैयारी इस आयोजन की तैयारी गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने मिलकर दो महीने पहले से शुरू कर दी थी। तीनों दिन महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भचड़िया गांव में पहली बार इतने वृहद स्तर पर तुलसी विवाह का आयोजन हुआ, जिसे समाज ने सामूहिक एकता और भक्ति का प्रतीक बताया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:01 am

दिवाली के 13 दिन बाद भी दिल्ली में AQI 229:उत्तराखंड-हिमाचल में 4000 मीटर ऊंचे इलाकों में बर्फबारी; राजस्थान-MP में 2 दिन बारिश का अलर्ट

देश में इस समय 3 तरह के मौसम चल रहे हैं। राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली प्रदूषण, कोहरा और धुंध से जूझ रही है। दिवाली के 13 दिन बाद भी यहां AQI लेवल गंभीर कैटेगरी में है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे AQI लेवल 229 रिकॉर्ड किया गया। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हिमालय से सटे राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट है। हालांकि, बर्फबारी अभी 4 हजार मीटर ऊंचे इलाकों में होगी। बर्फबारी के कारण पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल के रोहतांग दर्रे में पिछले दिनों हुई बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे है। सोमवार को पर्यटकों के कारण हाईवे जाम हो गया। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे ठंड और फिसलन भरी सड़कों से सावधान रहें, और यात्रा से पहले मौसम से अपडेट रहें। देशभर से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान: कई जिलों में बारिश की संभावना: बाड़मेर में बारिश से नदी की तरह बहने लगा पानी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बालेरा में सोमवार को तेज बारिश हुई। इससे वहां नदी की तरह पानी बहने लगा। मंगलवार को भी इस सिस्टम का आंशिक असर रहने और उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है। जयपुर में मंगलवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है। पढ़ें पूरी खबर... मध्य प्रदेश: 2 से 3 लुढ़केगा पारा, भोपाल-जबलपुर संभाग में 2 दिन बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक बूंदाबांदी, आंधी बारिश का अलर्ट है। फिर 6 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। उत्तरी हवाएं आने से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट रहेगी, लेकिन दिन में पारा 30 डिग्री के पार ही रहेगा। पश्चिमी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसका असर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है। 5 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... उत्तराखंड: 7 जिलों में बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में कोहरा और ठंड बढ़ी उत्तराखंड के 7 जिलों में आज बारिश हो सकती है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ शामिल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून के अनुसार, इन जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पढ़ें पूरी खबर... पंजाब: आज से बदलेगा मौसम, दो दिन हल्की बारिश के आसार, कोहरा छाएगा पंजाब और चंडीगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से आज और कल कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार दिन बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। कुछ इलाकों में कोहरा भी छा सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल: 3 शहरों का पारा माइनस में, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी प्रदेश में आज और कल दो दिन तक बारिश व हल्की बर्फबारी के आसार है। ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जिला में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कुकुमसैरी का तापमान माइनस 1.5, ताबो का माइनस 0.1 डिग्री और केलांग का 0.1 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर... झारखंड: उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बदला मौसम, रांची में 24 घंटे में 2.5 डिग्री गिरा पारा झारखंड में नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। सुबह और रात के समय सर्द हवाएं लोगों को कंपा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:00 am

डी-फार्मा में प्रवेश के लिए विशेष काउंसिलिंग आज से:55 हजार से ज्यादा सीट पर होगा दाखिला, 7 नवंबर को होगा सीट आवंटन

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी-फार्मा) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड यानी पांचवें चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 11 नवंबर तक चलेगी। सभी पात्र अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अधिक से अधिक संस्थानों के विकल्पों का चयन कर सकते हैं। यह काउंसिलिंग प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी खुली है। अल्पसंख्यक संस्थानों में विशेष कोटे की सीटें भी इसी प्रक्रिया के अंतर्गत शामिल की गई हैं। इसमें विकल्प चयन चार से छह नवंबर तक किया जाएगा। सीट आवंटन सात नवंबर को किया जाएगा। सेक्योरिटी शुल्क जमा और दस्तावेज सत्यापन आठ से 10 नवंबर तक, सीट वापसी की लास्ट डेट 10 नवंबर और ऑनलाइन फिजिकल रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 11 नवंबर निर्धारित है। 55 हजार से ज्यादा सीट खाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीट आवंटन के बाद प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपनी सीट स्वयं फ्रीज करनी होगी। उन्हें निर्धारित समय में काउंसिलिंग शुल्क और सुरक्षा धनराशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। प्रदेश के 1819 पालिटेक्निक संस्थानों में इस सत्र में डी-फार्मा की कुल 1 लाख 19 हजार 952 सीटें हैं। चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद अब तक 64 हजार 293 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, 55 हजार 659 सीटें अब भी खाली हैं। पिछले वर्ष 52 हजार 865 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया था।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 10:00 am

बरेली में खड़े ट्रक में घुसी कार:डॉक्टर की पत्नी की मौत, पिता घायल; गाड़ी पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

बरेली में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास हुआ, जब अयोध्या से लौट रही उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जानकारी के अनुसार, बिहार के शेखपुरा निवासी डॉक्टर राकेश कुमार राजश्री मेडिकल कॉलेज, बरेली में कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी रश्मि (42) और पिता नवल किशोर के साथ अयोध्या गए थे। रविवार देर रात परिवार बरेली लौट रहा था। आलमपुर के पास उनकी कार खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डॉक्टर की पत्नी रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बाद में परिजनों को सौंप दिया। घायल नवल किशोर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:58 am

आलू की मांग बढ़ते ही भाव में उछाल:फर्रुखाबाद से असम, गुजरात, महाराष्ट्र जा रहा आलू, 650 रु. में 53 किलो का पैकेट

फर्रुखाबाद में एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी माने जाने वाले फर्रुखाबाद में इन दिनों आलू के भावों में तेजी देखी जा रही है। असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बढ़ती मांग के कारण आलू का रेट 53 किलो के पैकेट का 650 रुपये तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, बाढ़ के दौरान आलू की मांग घटने से भावों में भारी गिरावट आ गई थी, जिससे किसान चिंतित थे। अक्टूबर की शुरुआत में यही पैकेट 400 से 450 रुपये में बिक रहा था। लेकिन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से मांग में सुधार शुरू हुआ और नवंबर के पहले सप्ताह तक बाजार में मजबूती आ गई। व्यापारियों ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आलू की खेप नेपाल, असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए भेजी जा रही है। लगातार लोडिंग के कारण मंडी में अब कोल्ड स्टोरेज का स्टॉक तेजी से घट रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के करीब 80 फीसदी कोल्ड स्टोरेज अब खाली हो चुके हैं। इधर, जिले में नई फसल की खुदाई भी जारी है। किसान कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने के साथ नई फसल की खुदाई में जुटे हैं। हाल ही में हुई बारिश से कमालगंज क्षेत्र में फसल को आंशिक नुकसान पहुंचा है, जिससे कुछ किसानों को दोबारा खुदाई करनी पड़ी। किसानों का कहना है कि आलू की खुदाई का कार्य 15 नवंबर तक चलेगा।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:57 am

नूंह में फंदे से लटका मिला युवक का शव:युवक ने मरने से पहले बनाया वीडियो,ससुराल पक्ष पर आरोप,3 पर FIR

हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूंह-तावडू मार्ग पर पहाड़ की घाटी में बिजली टावर पर फंदा लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत के आधार पर ससुर, साडू और बिचौलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान तालीम पुत्र जमालुद्दीन (25) निवासी अकलीमपुर हालाबाद बावला नूंह के रूप में हुई है। पत्नी को तलाक देने का बनाया दबाव पुलिस को दी शिकायत में जाईदा पत्नी जमालुदीन ने बताया कि वह उनके बेटे तालीम की शादी जनवरी 2024 में घोली पुत्री ईसब निवासी गांव ओधरा माचा किशनगढ़ जिला अलवर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही तालीम के ससुराल वाले तालीम को प्रताड़ित करने लगे। कई बार ससुराल पक्ष के लोगों ने तालीम के साथ मारपीट भी की है। जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाता तो उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। महिला ने बताया कि पिछले करीब 8 महीने से तालीम अपनी ससुराल में ही रह रहा था। आरोप है कि 1 अक्टूबर को तालीम का अपने पिता के पास फोन आया कि उसका ससुर ईशब, साडू अरफीक और बिचौलिया शहाबुद्दीन पत्नी को नहीं भेज रहे हैं और तलाक देने का दबाव बना रहे हैं। मरने से पहले बनाया वीडियो महिला ने बताया कि उन्हें 2 नवंबर की रात को पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनका लड़का तालीम नूंह-तावडू मार्ग पर पहाड़ की घाटी में बिजली टावर पर फंदे से लटका हुआ है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। आत्महत्या करने के बाद अब तालीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तालीम कह रहा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा ससुर ईशब,उसका दामाद अरफीक और बिचौलिया शहाबुद्दीन है। साथ में यह भी कह रहा है कि उनकी पत्नी सही सलामत उसके ससुर के पास है। मेरा एक लड़का है वह भी ईशब के पास है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ के दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सोमवार की देर रात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:56 am

प्रेमिका की शादी रुकवाने मथुरा से हरियाणा कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा:बोला- किसी और की नहीं होने दूंगा, पुलिस ले गई तो चौकी में आग लगाई

यूपी के मथुरा का रहने वाला युवक प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद पहुंच गया। वरमाला की रस्म शुरू होने ही वाली थी कि अचानक वैगनआर कार से फिल्मी अंदाज में उसने एंट्री मारी। कार से उतरते ही युवक ने काले रंग के बैग से कुल्हाड़ी निकाली। कहा-ये शादी नहीं हो सकती। लड़की को किसी और की नहीं होने दूंगा, तभी दुल्हन की बुआ ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद घराती और बाराती मिलकर युवक को काबू में कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर सेक्टर-11 चौकी ले गई। वहां उसने बैग से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। पुलिस ने तुरंत आग बुझाई और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक करीब 50 फीसदी तक झुलस गया है। उसकी पहचान मथुरा के कोसीकलां निवासी धर्मवीर (30) के रूप में हुई है। अब सिलसिलेवार पढ़ें…कैसे चला पूरा घटनाक्रममथुरा के कोसीकलां का रहने वाले धर्मवीर का हरियाणा के फरीदाबाद की लड़की से प्रेम संबंध थे। प्रेमिका की शादी घर वाले ने दूसरी जगह फिक्स कर दी थी। 2 नवंबर को घर में शादी की रस्में चल रहीं थी। तभी धर्मवीर कार से आया। कार से उतरते ही धर्मवीर ने काले रंग के बैग से कुल्हाड़ी निकाली। कहा-ये शादी नहीं हो सकती। लड़की को किसी और की नहीं होने दूंगा, तभी दुल्हन की बुआ ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी कुल्हाड़ी पकड़ ली। लड़की के परिवार के लोगों ने धर्मवीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी की वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस जब उसको सेक्टर 11 की पुलिस चौकी लेकर पहुंची तो मामला उल्टा पड़ गया। आरोपी को एक कमरे में बैठाया गया था। वहीं आरोपी ने अपने बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करायापुलिस आग को बुझाकर युवक को बीके अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक 50 से 60 प्रतिशत जल चुका है। युवक को अस्पताल में अभी ICU में एडमिट किया गया है। फिलहाल, वह बयान देने के लिए अनफिट है। आरोपी शादीशुदा, 3 बच्चों का पितासेक्टर-11 पुलिस चौकी अधिकारी सुनील ने बताया कि आरोपी 10 साल से शादीशुदा है। 3 बच्चों का पिता है। वह मथुरा में कैफे चलाता है। आरोपी करीब 4 साल से युवती से रिलेशन में था। युवती की शादी तय हुई तो उसे पता चल गया। वह लगातार दबाव बना रहा था कि शादी न करे। वह नहीं मानी तो शादी वाले दिन शराब के नशे में उसके घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया। लड़की पहले एक प्राइवेट जॉब करती थी, लेकिन शादी तय होने पर उसने जॉब छोड़ दी थी। लड़की का भाई बोला- जब बहन 11वीं में थी, तभी से परेशान कर रहा लड़की के भाई प्रवीण ने बताया कि 2 नवंबर को घर में शादी की रस्में चल रहीं थी। तभी धर्मवीर कार में आया था। उसकी बहन जब 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तभी से वह उसका पीछा करता आ रहा है। अब उनको भी अपनी जान का खतरा है, क्योंकि बाद में भी उनके परिवार के साथ कोई वारदात हो सकती है। पुलिस बोली- रिश्तेदारी में आने के दौरान संपर्क में आयासेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत पर लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती है, इसलिए पुलिस अभी उससे पूछताछ नहीं कर पाई है। घटना के बावजूद शादी की बाकी रस्में की गईं। शादी के बाद लड़की की विदाई हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की रामनगर में रिश्तेदारी है। उसका यहां आना-जाना थी, तभी वह युवती के संपर्क में आया था। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें.... बहू को प्रेमी संग जाता देख रोने लगा ससुर:4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, एटा SDM से बोली- पति के साथ नहीं रहना एटा में 4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। महिला ने एसडीएम से कहा- मुझे अब किसी हाल में पति के साथ नहीं रहना। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:56 am

कार्तिक पूर्णिमा: अमेठी से डलमऊ के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें:श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने की व्यवस्था

अमेठी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है। रायबरेली के डलमऊ में लगने वाले पारंपरिक मेले और गंगा स्नान के लिए चार और पांच नवंबर को अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर अमेठी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु डलमऊ घाट पहुंचते हैं। यहां गंगा स्नान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बसों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। अमेठी डिपो से डलमऊ के लिए तीन विशेष बसें संचालित की जाएंगी। ये सभी बसें अमेठी डिपो से ही रवाना होंगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम ने चालकों और परिचालकों की ड्यूटी सूची भी जारी कर दी है। विभाग का दावा है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। अमेठी डिपो के एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। चार और पांच नवंबर को बसें नियमित अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि भीड़ बढ़ने पर तत्काल अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी ताकि किसी भी यात्री को परेशानी न हो।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:55 am

पीलीभीत में ठंड बढ़ी, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस:घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित, गर्म कपड़े निकाले

पीलीभीत में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। सोमवार-मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और यह 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले काफी कम है। तापमान में इस अचानक गिरावट के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। सुबह के समय जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। इसके चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी रही। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों और बाहरी इलाकों में वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। कोहरे और ठंड ने सुबह काम पर निकलने वाले लोगों और स्कूली छात्रों को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद से पहले ही इतनी ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह और शाम की ठंड से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, वाहन चलाते समय कोहरे को देखते हुए विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है। जिले के लोगों ने अब अलाव और हीटर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जिससे सर्दी के मौसम की शुरुआत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:54 am

यूपी के 7 शहरों की हवा आज भी जहरीली:गाजियाबाद देश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहर, हवा रेड जोन में पहुंची

वेस्ट यूपी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत की हवा आज रेड जोन में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद देश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि पहले स्थान पर तमिलनाडु का तुतुकुड़ी है। गाजियाबाद में चारों ओर धुंध और प्रदूषण का असर साफ नजर आ रहा है। पूरे एनसीआर की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। दिल्ली व यूपी के 7 सबसे अधिक प्रदूषित शहर स्थिति और बिगड़ने की आशंकाCPCB का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। ऐसे में सांस, अस्थमा या फेफड़ों की बीमारी वाले मरीजों के लिए खतरा और बढ़ेगा। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और थकान जैसी दिक्कतें हो रही हैं। गाजियाबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने लोगों को सलाह दी है कि बाहरी गतिविधियों के दौरान N95 या डबल सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करें। बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतनी चाहिए। वहीं, प्रशासन ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। ये हैं शहरों में पॉल्यूशन के बड़े कारण पराली जलाने से फैल रहा प्रदूषणउत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जाती है। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इससे किसानों को पराली का सफाया करने में परेशानी होने लगी। केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) अधिनियम 2021 के तहत पराली जलाने पर नियम लागू किए। इसके मुताबिक 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगता है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:54 am

झांसी मंडल में वेंडरों ने युवक को पीटा, VIDEO:शिकायत कर युवक ने कहा-थाने में नहीं हो रही सुनवाई, ट्रेन में ओवर रेटिंग का किया था विरोध

झांसी रेल मंडल में युवक को ट्रेन के अंदर वेंडरों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना की शिकायत युवक ने बीना पहुंच कर की तो उसे थाने के चक्कर लगाने की बात कही गई। अब यात्री ने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया है। साथ ही रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। वीडियो 25 अग्रस्त का बताया जा रहा है। बीना के रहने वाले युवक निहाल ने एक्स पर रेलवे से शिकायत करते हुए एक वीडियो जारी किया है। साथ ही लिखा कि मैं मेरी फैमिली वैष्णों देवी कटरा से बीना के लिए यात्रा कर रहे हैं। बताया कि हम गाड़ी संख्या 16032 अंडमान एक्सप्रेस में सवार हैं। जिसमें वेज थाली 130 रुपए में दे रहे हैं। बताया कि मैंने कम्प्लेंट की तो हमारे साथ वेंडरों ने जानलेवा हमला किया। युवक ने ये भी कहा कि मुझे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। अपनी शिकायत में युवक ने कहा कि मैंने बीना स्टेशन पर थाने में शिकयत दर्ज करने की कोशिश की तो वहां सिपाहियों का कहना था कि तुम्हें पेशी पर ग्वालियर जाना होगा। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि मारपीट के मामले में जीआरपी को कार्रवाई करनी होती है। युवक की शिकायत को लेकर संबंधित को अवगत कराया गया है। युवक बोला-शिकायत के लिए माफी मांगता हूं पीडित युवक निहाल ने कहा कि मैं एक स्टूडेंट हूं और बार-बार खालियर पेशी करने नहीं जा प्राऊंगा। ब्रोला मेरे पास अभी सबूत हैं। लेकिन, सुरक्षा बल कह रहा है कि कार्रवाई तभी होगी जब मैं बार-बार पेशी पर जाऊंगा। अपनी शिकायत में युवक ने लिखा कि मैं माफी मांगता हूं कि मैंने खाना लेकर गलती की है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:54 am

भजन संध्या में थिरके कृषि मंत्री:चुटकी लेकर बोले किरोड़ी, बड़े भाई और उनके जन्मदिन में चार माह का फर्क

सवाई माधोपुर के हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा उपस्थित रहे। यहां कृषि मंत्री कार्यक्रम के दौरान देर रात तक भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए। इस दौरान भक्तों की अनुरोध पर कुछ देर के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा थिरकते हुए भी दिखाई दिए। यह बोले, कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा 3 नवंबर को कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का जन्मदिन भी था लेकिन प्रदेश में कोई बड़ी दुर्घटना और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के निधन के चलते उन्होंने जन्मदिन बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। इस दौरान कृषि मंत्री ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा कि जब उनके पिताजी ने उन्हें स्कूल को लेकर गए, तब मास्टर जी ने जन्मदिन पूछा तो वो बोले, मेरे को जन्मदिन का तो पता नहीं पर इतना लिख दो की दसवीं पास करते ही इनकी नौकरी लग जाए। मास्टर जी भी ऐसे ही थे मेरे और मेरे बड़े भाई के जन्मदिन में चार महीने का फर्क है। जब मास्टर जी ऐसे मिले तो हम भी डॉक्टर जी बन गए। हम रास्ता भटक गए और राजनीति में आ गए। राजनीति में भयंकर दलदल है। इसकी सफाई मेरे पीछे खड़े जो संत खड़े हैं वो आशीर्वाद दे रहे हैं कि जब तक राजनीति में रहना है कोई धब्बा नहीं लगने देना है। राजनीति येन केन प्रकारेण सत्ता में आना, सत्ता का सुख भोगना, समाज और राष्ट्र की चिंता नहीं है। राजनीति में राजनीति में राष्ट्र की परवाह वाले लोग कम ही रह गए। उन्होंने कहा कि अभी लोगों ने नारा लगाया कि राजस्थान का एक ही लाल किरोड़ी लाल, किरोड़ी लाल तो मैंने मना किया कि हमें लाल बहादुर शास्त्री जैसा लाल जैसा बनना है जो 18 महीने विषम परिस्थितियों में काम करके देश का सिर ना झुकने दे। श्रद्धा वल्लभभाई पटेल ने इस देश का कहां-कहां तैयार किया उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर भारत देश का निर्माण किया अगर देश के प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल होते तो भारत के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी होता। यहां कृषि मंत्री की ओर कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:53 am

महराजगंज में पोखरे में मिला महिला का शव:सुबह ग्रामीणों ने देखा, शव की पहचान नहीं हो सकी

महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित मास्टर कॉलोनी के पीछे मंगलवार सुबह एक पोखरे में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, मास्टर कॉलोनी की कुछ महिलाएं सुबह पोखर की ओर गई थीं। उन्होंने पानी में एक महिला का शव तैरते हुए देखा, जो धीरे-धीरे किनारे की तरफ आ रहा था। महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो महिला के गले में मंगलसूत्र, कान में झुमका और बाएं हाथ में 'Sanjana' लिखा हुआ ब्रेसलेटनुमा धागा मिला। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। उसके बाएं पैर में छह उंगलियां होना पहचान की एक विशेष निशानी बताई गई है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम पहचान की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग महिला की पहचान जानने को उत्सुक हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:53 am

धनबाद में प्रिंस खान के गुर्गों के घर पहुंची पुलिस:वासेपुर सहित कई इलाकों में छापेमारी, अपराधियों में मचा हड़कंप, दो हिरासत में लिए गए

धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज और आसपास के इलाकों में मंगलवार की अहले सुबह पुलिस की व्यापक कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सुबह छह बजे से ही सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की दर्जनों टीमें एक साथ मैदान में उतरीं। एसएसपी के निर्देश पर चला यह अभियान पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। पुलिसकर्मी बख्तरबंद गाड़ियों और भारी सुरक्षा बल के साथ इलाकों में दाखिल हुए। एक के बाद एक घरों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। अब तक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने वासेपुर के लाला टोला से मोहम्मद सामी और तौफीक को हिरासत में लिया है। वहीं कुरमीडीह में किशन खान के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी। वह प्रिंस खान का करीबी बताया जाता है। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ी पट्टी निवासी फहीम खान के भाई परवेज के आवास पर भी पुलिस पहुंची। प्रिंस खान गैंग के नेटवर्क पर शिकंजा सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अभियान कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह के खिलाफ चलाया जा रहा है। यह गिरोह पिछले कई वर्षों से धनबाद में रंगदारी, धमकी, गोलीबारी और हत्या जैसे मामलों में सक्रिय रहा है। पुलिस को इनपुट मिले थे कि प्रिंस खान के इशारे पर वासेपुर, आरा मोड़ और पांडरपाला के कई अपराधी रंगदारी वसूली में शामिल हैं। पिछले तीन-चार वर्षों से प्रिंस खान ने धनबाद में भय का ऐसा माहौल बनाया था कि व्यवसायी और ठेकेदार तक उसकी धमक से परेशान थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के मिशन में जुटी है ताकि जिले के कारोबारी माहौल से अपराधियों का दबदबा खत्म हो सके। भानु मांझी से मिले सुराग पर टिका पूरा अभियान धनबाद पुलिस को इस कार्रवाई का सुराग हाल ही में पकड़े गए गैंगस्टर भानु मांझी से मिला। भानु मांझी को कुछ दिन पहले तेतुलमारी में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने प्रिंस खान गिरोह की गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी दी थी। उसी जानकारी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर धावा बोला। इस अभियान में क्राइम ब्रांच, क्यूआरटी और स्थानीय थानों की टीमें शामिल रहीं। अपराधियों की धरपकड़ तेज, पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वासेपुर, आरा मोड़ और पांडरपाला क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कई संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गिरोह के सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्रवाई के बाद से वासेपुर और आसपास के इलाकों में सन्नाटा छा गया है, जबकि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:53 am

राज्योत्सव के बाद ओड़िशा-गुजरात जाएंगे मुख्यमंत्री साय:6 नवंबर को नुआपाड़ा में चुनावी सभा करेंगे; 10-11 नवंबर को गुजरात इनवेस्टर कनेक्ट में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 नवंबर को ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। सीएम रायपुर से हेलिकॉप्टर से नुआपाड़ा जाएंगे और सभा के बाद वापस लौट आएंगे। बता दें कि नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री 10-11 नवंबर को गुजरात इनवेस्टर कनेक्ट में भी शामिल होंगे। चुनावी मैदान में जय ढोलकिया नुआपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेडी से स्नेहंगिनी चुरिया और कांग्रेस से घसियाराम माझी मुकाबले में हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाटी, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत तांडी, और ओडिशा जनता दल के शुकाधर डड़सेना भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। सीएम साय सभा को करेंगे संबोधित भाजपा राष्ट्रीय संगठन ने बिहार और ओडिशा के उपचुनावों के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार में कई भाजपा नेता प्रचार में जुटे हैं, वहीं ओडिशा में भाजपा मुख्यमंत्री साय की सभा को चुनावी दृष्टि से अहम मान रही है। पार्टी की योजना है कि साय की सभा से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में माहौल मजबूत हो और मतदाताओं में जोश बढ़े। गुजरात में निवेश बढ़ाने की पहल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 और 11 नवंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे। वे अहमदाबाद में होने वाले “छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे और राज्य में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (नर्मदा जिले) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, उसके बाद अगले दिन अहमदाबाद में निवेशकों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम पहले जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया था। औद्योगिक संभावनाओं के बारे में विस्तार से होगी चर्चा सीएम साय गुजरात में उद्योग जगत के प्रमुख निवेशकों को छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश के लिए दी जा रही सहूलियतों, और राज्य की औद्योगिक संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। उनका लक्ष्य राज्य में पूंजी निवेश को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक उद्योगों को छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित करना है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:52 am

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी तेज:श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 500 CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

बुलंदशहर के अनूपशहर में आयोजित हो रहे लक्खी मेले की निगरानी इस बार खुफिया तंत्र द्वारा की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 100 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर विशेष खुफिया कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। इन खुफिया कैमरों का संचालन सीधे एसएसपी द्वारा तैयार किए गए एक विशेष कंट्रोल रूम से किया जा रहा है। यह मेला 150 वर्ष से अधिक पुराना है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया है। सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय गोताखोरों और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 3 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसपास के जनपदों से श्रद्धालु आकर तीन दिनों तक अल्पवास करते हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:50 am

सोनीपत में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला:डंडे और ईंट से किया वार; बचाने गई पत्नी और बेटे को भी पीटा

सोनीपत के एक गांव में विवाद के दौरान एक परिवार पर डंडों और लात-घूंसों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में पति, पत्नी और बेटा घायल हो गए। महिला और उसका बेटा अपने पति को बचाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घर के बाहर पति पर हमलागांव रिढाऊ की रहने वाली महिला सीता ने चौकी फरमाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम करीब सात बजे वह घर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके पति रणधीर की बचाव-बचाव की आवाज सुनाई दी। जब वह घर से बाहर आईं तो देखा कि सुनिल,नितेश ,कपिस और दो अन्य युवक उनके पति का रास्ता रोककर मारपीट कर रहे थे। पत्नी और बेटे को भी पीटासीता ने बताया कि जब उन्होंने और उनके बेटे दिपांशु ने रणधीर को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। सुनिल ने उन्हें डंडे और ईंट से मारा, जबकि अन्य ने लात-घूंसों से पीटा। आरोपियों ने दिपांशु और रणधीर दोनों को भी डंडों और लात-घूंसों से पीटा। जब परिवार ने शोर मचाया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। तीनों घायलों का CHC खरखौदा में इलाजघटना के बाद रणधीर, उनकी पत्नी सीता और बेटा दिपांशु घायल अवस्था में CHC खरखौदा अस्पताल पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली तो HC विकास मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से मेडिकल रिपोर्ट (MLR) प्राप्त की। डॉक्टर ने सीता, रणधीर और दिपांशु तीनों को दो-दो चोटें BLUNT वेपन से लगना दर्ज किया।इलाज के बाद परिवार अपने घर लौट आया और पुलिस को सूचना दी कि वे चौकी में आकर बयान देंगे। इसके बाद रणधीर और सीता ने चौकी फरमाणा पहुंचकर अपनी शिकायत लिखित रूप में दी। HC संजय कुमार ने की जांच, मामला दर्जशिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी HC संजय कुमार ने धारा 115, 126(2), 191(3), 190, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:50 am

एडीजी एल.वी. एन्टनी देव कुमार ने की समीक्षा:उरई में SPEL कार्यक्रम फेज-2, युवाओं को कानून व्यवस्था का पालन करने को कहा

अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रंथ) एल.वी. एन्टनी देव कुमार सोमवार देर शाम उरई पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंशियल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम फेज-2 की समीक्षा गोष्ठी में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया। एडीजी एल.वी. एन्टनी देव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि SPEL कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक स्तर के छात्रों को पुलिस विभाग की संरचना, कार्यप्रणाली और सामाजिक दायित्वों से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और कानून की समझ विकसित होगी, जिससे वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कानून व्यवस्था, अपराध अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, नशा उन्मूलन और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें संज्ञानात्मक (Cognitive) और सामाजिक कौशल (Social Skills) विकसित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान एडीजी और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागी छात्रों के साथ संवाद किया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली, आपराधिक जांच प्रक्रिया और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में 50 स्नातक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुलिस व्यवस्था की बारीकियों को समझा। कार्यक्रम के समापन पर एडीजी एल.वी. एन्टनी देव कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पुलिस और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार (प्रभारी SPEL जालौन), जनपदीय नोडल पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अर्चना सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:50 am

मऊ में बाइक से निकला सांप:दुकानदार ने सुरक्षित बाहर निकाला, चालू करने से पहले देखा

मऊ जनपद के डीसीएसके रोड़ पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब एक बाईक चला रहे युवक को नाग राज के दर्शन हो गए तभी बाइक से कूदकर अपनी जान बचाया । जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह बाइक के अंदर सांप बैठा हुआ है जिसे देखने के बाद बाइक सवार की पसीने छूटने लगा। वहीं बाइक में सांप दिखने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी रोड पर स्थित एक दुकानदार और राहगीर मदद के लिए आगे आए एक युवक हिम्मत जुटाकर बाईक के हेड लाईट को खोला और सांप को कड़ी मस्कत बाद निकाला । उसके बाद सांप को बगल में स्थित झाड़ियों में छोड़ दिया गया। अगर आप बाइक चलाते हैं तो आप भी सावधान रहें और बाइक को चलाने से पहले अच्छे से देख ले कहीं आपके बाइक में भी तो सांप नहीं बैठा है। क्योंकि लापरवाही से आपकी जान भी जा सकती है इसलिए अलर्ट रहे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:49 am

मुजफ्फरनगर में AQI 350 पहुंचा, हवा खतरनाक:प्लास्टिक कचरा मुख्य कारण, लोगों की परेशानी बढ़ी

मुजफ्फरनगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार सुबह 350 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 200 से ऊपर का AQI स्तर खतरनाक माना जाता है, जबकि 200 से 300 के बीच का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। पिछले 24 घंटों में AQI में 21 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को जिले का AQI 329 था, जो मंगलवार सुबह बढ़कर 350 हो गया। इस वृद्धि ने जिला प्रशासन और स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदूषण के इस गंभीर स्तर का मुख्य कारण पेपर मिलों से निकलने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक कचरे और कूड़े-करकट को जलाना बताया जा रहा है। स्थानीय औद्योगिक गतिविधियों में नियमों की अनदेखी और कचरे का अनियंत्रित निपटान भी वायु प्रदूषण में वृद्धि कर रहा है। प्लास्टिक जलाने से निकलने वाली जहरीली गैसें और सूक्ष्म कण (PM 2.5) स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं। लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर AQI 300 से ऊपर होने पर हवा में मौजूद प्रदूषक सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर फेफड़ों और हृदय को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह स्थिति विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है। आंखों में जलन, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पेपर मिलों पर निगरानी बढ़ाने, प्रतिबंधित सामग्रियों को जलाने पर रोक लगाने और प्रदूषण नियंत्रण के ठोस उपाय लागू करने पर जोर दिया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:48 am

शव मिलने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा पति:लखनऊ में 3 दिन से लापता महिला की सड़ी लाश मिली, शरीर पर न के बराबर कपड़े

लखनऊ में आम के बाग में महिला का शव मिला। उसके शरीर पर कपड़े नहीं के बराबर थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव स्थिति को देखकर उसके साथ पहले रेप और बाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी शिनाख्त सीतापुर संदना निवासी पूजा गुप्ता (35) के रूप में हुई। पुलिस ने पति समेत कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। घटना राजधानी से करीब 50 किमी दूर माल थाना क्षेत्र के बशहरी गांव निवासी किसान राजपाल उर्फ होरी लाल सोमवार सुबह बाग में जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। झाड़ियों के पास से दुर्गंध आने पर वह आगे बढ़े तो होश उड़ गए। सड़ा हुआ महिला का शव पड़ा था। यह देख उन्होंने ग्राम प्रधान रणबीर सिंह उर्फ पम्मू सिंह को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक घटना की तस्दीक कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोपहर में दुबग्गा थाने में महिला का पति राजू पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 3 दिन से लापता है। उसने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए शिकायत दी। पुलिस ने उसके द्वारा दी गई फोटो की माल थाने के बशहरी गांव में मिले महिला के शव की तस्वीर मिलान की, तो दोनों एक ही निकली। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इस पर उसे हिरासत में ले लिया। अब विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट... शव के पास में पड़ा मिला मोबाइल पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने बाग का मुआयना किया। इस दौरान टीम को शव के बगल में एक मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल में कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा गुप्ता पिछले दो साल से दुबग्गा में किराए के कमरे में अपने दूसरे पति राजू के साथ रह रही थी। उसके पहले पति सुरेश की 5 साल पहले हत्या हो गई थी।। 31 अक्टूबर को पूजा घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थी। पत्नी के गायब होने के बाद भी पति पुलिस के पास नहीं गया। सोमवार सुबह उसका शव आम के बाग में मिला। गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे पति को हिरासत में लिया बाग में शव मिलने के बाद सोमवार दोपहर में पूजा का पति राजू दुबग्गा थाने पहुंचा और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने की बात की। 3 दिन बाद रिपोर्ट लिखवाने पहुंचने पर वह खुद पुलिस के शक के घेरे में आ गया। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार ने बताया कि राजू ने पहले कोई तहरीर नहीं दी थी। इसकी वजह से संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या से पहले हुआ संघर्ष घटनास्थल से टूटी हुईं चूड़ियां और अस्त-व्यस्त कपड़े मिलने से पुलिस को अंदेशा है कि महिला की हत्या हुई है। हत्या से पहले हत्यारों से संघर्ष हुआ है। महिला के शरीर, गले, पेट, पीठ, चेहरे और हाथ-पैरों पर चोटों के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि कोई परिचित वहां लेकर पहुंचा, फिर घटना को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे। डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण और स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पति की हत्या में डेढ़ साल जेल में बंद रही एसीपी सुजीत दुबे ने बताया कि महिला की पहचान होने के बाद जांच शुरू की गई, तो मालूम हुआ कि उसकी पहली शादी संदना सीतापुर निवासी सुरेश से हुई थी। करीब पांच साल पहले सुरेश की हत्या हो गई।जिसमें हत्या के आरोप में पूजा को गिरफ्तार किया गया था। करीब डेढ़ साल पूजा जेल में बंद रही। फिर छूटने बाद दूसरी शादी राजू से कर ली। लखनऊ में पहले भी मिले अज्ञात शव... निगोहां में बंद बोरे में मिला महिला का शव लखनऊ में तीन दिन पहले नाले में बहता हुआ महिला का शव मिला था। शव बोरे में बंद था। उसमें प्रेस रखा था। शव से दुर्गंध आने पर लोगों को जानकारी हुई। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर शव को नाले से बाहर निकाला गया। शनिवार देर शाम निगोहां थानाक्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव के नाले में लाश मिली। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, लाश करीब 6-7 दिन पुरानी है। महिला करीब 35-40 साल की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर पारा में बोरे में पैक मिला युवक का शव लखनऊ में 19 दिन पहले एक युवक का नग्न शव बरामद हुआ था। शव बोरे में बंद था। हाथ-पैर मोड़कर पूरे शरीर को रस्सी से बांधा गया था। मुंह पर टेप चिपका था। सिर पर चोट के गहरे निशान थे। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मामला पारा थाना क्षेत्र का था। सुबह करीब 10 बजे विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे सफाईकर्मियों ने कूड़े के ढेर में बंधा हुआ बोरा देखा। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो अंदर युवक का शव मिला था। यहां पढ़ें पूरी खबर ................................ यह खबर भी पढ़ें त्रिपुरा CM से IRS अफसर बनकर मिलने पहुंचा युवक: लखनऊ होटल में पुलिस ने दबोचा तो हार्टअटैक का ड्रामा किया लखनऊ में फर्जी IRS अफसर पकड़ा गया है। फर्जी अफसर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा से मिलने उनके कमरे तक पहुंच गया था। एक कांफ्रेंस में शामिल होने आए सीएम साहा, यहां एक होटल में ठहरे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:48 am

डिंडौरी के बजाग BMO का नशे करते VIDEO:CMHO ने जांच की बात कही; डॉ बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश

डिंडौरी जिले के बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. विपिन राजपूत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें शासकीय बंगले में चिलम और पानी की बोतल से कथित तौर पर नशा करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि बीएमओ ने इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है। वीडियो में डॉ. विपिन राजपूत के एक हाथ में बोतल और दूसरे हाथ में चिलम दिखाई दे रही है। वे मुंह से धुआं निकालते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं, जिनके उनके साथी या स्टाफ सदस्य होने की संभावना है। मेरे खिलाफ साजिश हुई बीएमओ डॉ. विपिन राजपूत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि वे तीन साल पहले बजाग में पदस्थ हुए थे और छह महीने पहले उन्हें बीएमओ का प्रभार मिला है। डॉ. राजपूत के अनुसार, उन्होंने सरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अर्जुन विश्वास की अनुपस्थिति पर वेतन काटा था और स्टाफ को ईमानदारी से काम करने को कहा था, जिसके बाद से ऐसी साजिशें शुरू हो गईं। वीडियो से छेड़छाड़ का दावा डॉ. राजपूत ने यह भी बताया कि वे वर्तमान में जबलपुर में ट्रेनिंग पर हैं और उन्होंने वीडियो को ठीक से नहीं देखा है। उनके मुताबिक, यह वीडियो लगभग दो साल पुराना है और इसमें उनके साथी डॉक्टर भी शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि वे नशा नहीं कर रहे थे और वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है ताकि उन्हें फंसाया जा सके। CMHO बोले- वीडियो की जांच कराएंगे मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने वीडियो की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके पहले भी कुछ मामलों में जांच हुई थी जिसमें उनकी ओर से कुछ भी गलत नहीं पाया गया था।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:47 am

एफिडेविट-सेनेट मुद्दे पर बैकफुट पर PU प्रशासन:भाजपा के खिलाफ विरोधी एकजुट, एफीडेविट वापस लेने पर बन सकती है सहमति

पंजाब में एक दूसरे की विरोधी पार्टियां पंजाब यूनिवर्सिटी में सेनेट और एफिडेविट के मुद्दे पर एकजुट हो गई है। सभी की तरफ से अलग अलग तौर पर भारतीय जनता पार्टी और पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेनू विज स्टूडेंट्स एसोसिएशन समेत राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं। एफिडेविट के मुद्दे पर पहले से स्टूडेंट्स की तरफ से शुरू किए गए प्रदर्शन को सेनेट और सिंडिकेट भंग करने के नोटीफिकेशन ने और बल दिया है। सेनेट और सिंडिकेट मुद्दे पर राजनीतिक दलों का स्टूडेंटस को पूरा समर्थन भी मिला हुआ है। वापिस हो सकता है कि एफिडेविट का मुद्दा पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से इसी वर्ष ही दाखिला लेने वाले छात्रों को एफिडेविट देने के लिए कहा था। जिस पर विवाद शुरू हुआ तो अब पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है। बताया जा रहा है कि एफिडेविट देने के आदेश को प्रबंधन वापिस लेने को तैयार नहीं है, मगर इसकी शर्तों में बदलाव के लिए सहमत हो गया है। स्टूडेंट इसे पूरी तरह से रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। आने वाले एक या दो दिन में इस पर सहमती बन सकती है। क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं यहां से राजनीतिक पार्टियों की राजनीति न चलने लगे। मरनव्रत पर बैठे स्टूडेंट नेता को मिलने आ रहे पंजाब हरियाणा के नेतायूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज विभाग के स्टूडेंट अभिषेक डागर पिछले चार दिन से मरण व्रत पर बैठे हुए हैं। वहीं, “स्टूडेंट्स सेव सीनेट” व “सेव पीयू” भी लिखा हुआ है। उन्हें मिलने के लिए अब तक पंजाब एवं हरियाणा के कई नेता पहुंच चुके हैं। जिनमें सांसद मुनीष तिवाडी, मालविंदर सिंह कंग, सरबजीत सिंह खालसा और दुपिंदर हुड्डा के अलावा नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत कई नेता पहुंच चुके हैं। पुलिस पर भी दबाव है कि इस मरण व्रत को जल्दी से जल्दी हटावाया जाए। जिसे लेकर रविवार देर रात और सोमवार की बाद दोपहर दो बार झगड़े हो चुके हैं।यहां पढ़िए, क्या है पूरा विवाद...

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:47 am

साथियों की धमकी से परेशान सपा नेता ने जान दी:दो दिन बाद घर में सुसाइड नोट मिला, एक नामजद सहित 40-50 अज्ञात पर FIR

मैनपुरी में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष और रिटायर्ड सैनिक जागेश्वर सिंह यादव की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके बेटे सुशील यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने पूर्व कर्मचारी धीरज चौहान और उसके साथियों पर पिता को धमकाने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के यादव नगर की है, जहां शनिवार सुबह पूर्व सैनिक जागेश्वर सिंह यादव ने अपने घर के बाथरूम में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की थी, लेकिन उस समय आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। मृतक के पुत्र सुशील यादव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता की आत्महत्या के पीछे धीरज चौहान और उसके साथियों की धमकियां व उत्पीड़न जिम्मेदार है। सुशील के अनुसार, 31 अक्टूबर को धीरज चौहान लगभग 40-50 अज्ञात लोगों के साथ उनके निर्माणाधीन कार्यालय पहुंचा था। वहाँ उसने गालीगलौज की, पिता के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सुशील यादव ने यह भी बताया कि घटना के दौरान पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया था, लेकिन आरोपी खुलेआम धमकियाँ देते रहे। बेटे के मुताबिक, उनके पिता ने सुसाइड नोट में भी धीरज चौहान को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। सुशील ने जानकारी दी कि साल 2013 में धीरज ने उनके पिता से 6.85 लाख रुपये उधार लिए थे। 2019 में दिए गए दोनों चेक बाउंस हो जाने के बाद से यह विवाद गहराता चला गया। धीरज द्वारा बार-बार मुकदमे वापस लेने और झूठी शिकायतों से परेशान करने की बातें भी तहरीर में लिखी गई हैं। फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर एक नामजद (धीरज चौहान) और 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:45 am

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत:एक घायल, दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त, गांव जा रहा था मृतक

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पसियापुर निवासी रोहित पुत्र मुन्नालाल (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक मोहब्बतपुरा, जलेसर निवासी चंदू पुत्र संजू शर्मा (22 वर्ष) है। रोहित अपनी बाइक यूपी 82 ए क्यू 4240 से गांव जा रहा था, तभी सामने से आ रही चंदू की बाइक यूपी 82 ए पी 7513 से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को तत्काल जलेसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक रोहित के भाई विष्णु कुमार ने बताया कि उनका भाई घर की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्हें फोन पर सूचना मिली और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने अपने भाई को घायल अवस्था में पाया। वे उसे जलेसर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:44 am

मतदाता सूची का घर-घर सर्वे शुरू,4 दिसंबर तक चलेगा अभियान:बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए हेल्पडेस्क और वॉलंटियर्स लगाए,ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म

अलवर जिले में आज से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान शुरू हो गया है। अब 4 दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हर घर जाकर लोगों से वोटर फॉर्म भरवाएंगे। यह फॉर्म दो प्रतियों में भरा जाएगा, जिसमें से एक रसीद के तौर पर मतदाता के पास रहेगी। इस बार फॉर्म भरना आसान होगा। फॉर्म पहले से भरा हुआ मिलेगा, जिसमें नाम, पता, फोटो और वोटर आईडी नंबर जैसी जानकारी पहले से दर्ज रहेगी। लोगों को सिर्फ जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करनी होगी। बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वे कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने बताया की अलवर जिले में इस समय करीब 15 लाख 72 हजार मतदाता हैं। इनमें 8 लाख 27 हजार पुरुष, 7 लाख 45 हजार महिलाएं और 24 अन्य मतदाता शामिल हैं। बीएलओ सभी के घर जाकर यह जानकारी जांचेंगे ताकि किसी का नाम गलत या छूटा हुआ न रहे। जिनका नाम नई सूची में नहीं है, वे भी अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। चाहें तो ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं — इसके लिए https://voters.eci.gov.in वेबसाइट या फॉर्म पर दिया क्यूआर कोड इस्तेमाल किया जा सकता है। जो लोग फॉर्म भर देंगे, उनके नाम 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल होंगे। 8 जनवरी तक कोई भी व्यक्ति दावा या आपत्ति दे सकेगा। अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी। जिला प्रशासन ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हेल्पडेस्क और वॉलंटियर्स लगाए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 4 दिसंबर से पहले अपना फॉर्म जरूर भरें, ताकि नाम सही तरीके से वोटर लिस्ट में जुड़ सके।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:42 am

हापुड़ में शादी का झांसा देकर भगाई युवती:हाफिजपुर में बहन से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया केस दर्ज

हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। युवती को वापस लाने गए परिजनों पर आरोपी युवक और उसके पिता ने हमला कर दिया। इस दौरान युवती की बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, थाना हाफिजपुर क्षेत्र की एक युवती का अकड़ौली निवासी विपुल चौधरी से प्रेम संबंध था। आरोप है कि 2 नवंबर 2025 को दोपहर करीब चार बजे विपुल चौधरी युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। जब युवती के परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो उसके पिता देवी सिंह, पीड़िता (युवती की बहन), उसका भाई और अन्य परिजन विपुल के घर पहुंचे। उन्होंने युवती को वापस लाने की मांग की, जिस पर विपुल चौधरी भड़क गया और उसने पीड़िता व उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विपुल ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर विपुल और उसके पिता देवी सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परिजन किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थाना हाफिजपुर प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विपुल चौधरी और देवी सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। प्रवीन कुमार ने कहा, दोनों आरोपितों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र लगातार परिवार को धमका रहे हैं, जिससे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:40 am

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और ट्रेलर में टक्कर:सिलेंडर खाली होने से बड़ा हादसा टला, पुलिस ने सड़क से दोनों वाहनों को हटाया

डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन में डीडवाना-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। काला भाटा की ढाणी के पास सुजानगढ़ से नसीराबाद जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रक में लदे सभी गैस सिलेंडर खाली थे, जिससे किसी बड़े विस्फोट का खतरा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर ने ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को नियंत्रित किया और सड़क किनारे रोक दिया। यदि सिलेंडर भरे होते या हल्की चिंगारी भी लग जाती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर कुचामन सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है, जहां तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटनाएं आम हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हाईवे पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं और रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:40 am

भिंड में व्यापारी से 9.5 ग्राम सोने की ठगी:ग्राहक बनकर आया आरोपी, पत्नी को दिखाने का बहाना बनाकर फरार

भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित शहीद चौक पर एक सर्राफा व्यापारी को ठग ने सोने के जेवर दिखाने के बहाने करीब 9.5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने पहले तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 29 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे संजीव सोनी की दुकान पर एक अज्ञात युवक आया। उसने सोने की बाली और पेंडल देखे और कहा कि उसकी पत्नी बगल की दुकान पर है, उन्हें दिखाकर तुरंत लौट आएगा। व्यापारी ने विश्वास कर आभूषण थमा दिए, लेकिन वह युवक वापस नहीं आया। CCTV न होने से पहचान में दिक्कत दुकान में कैमरा नहीं लगा होने के कारण आरोपी की पहचान में मुश्किल आ रही है। इसके बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सवा लाख रुपए का सोना लेकर फरार पुलिस ने बताया कि आरोपी लगभग ₹1.25 लाख मूल्य के सोने के आभूषण लेकर गया है। आसपास के बाजारों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक का पता लगाया जा सके। व्यापारी ने पहले खुद तलाश की। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो अगले दिन सुबह कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के बाजारों में भी पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:39 am

गुरुग्राम में बीयर पीते बाइक चलाने का खतरनाक वीडियो वायरल:पीछे बैठे युवक ने दोनों हाथों में बीयर लेकर लहराई, दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना

गुरुग्राम में दो युवकों द्वारा चलती बाइक पर बीयर पीते और खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। ट्रैफिक के बीच इनकी हरकतें अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा बन गईं। पीछे आर रही एक कार इनका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि बाइक पर आगे बैठा युवक बाइक चलाते हुए एक हाथ से हैंडल पकड़े है, जबकि दूसरा हाथ बीयर की बोतल थामे हुए है। पीछे बैठा उसका साथी बोतल खोलता है और बीयर पीते हुए खतरनाक हरकत करता नजर आता है। खतरनाक तरीके से बाइक चलाई दोनों युवक हंसते-बतियाते और बीयर का मजा लेते हुए बाइक को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाते हैं। यह इतना खतरनाक था कि पीछे से आ रही एक कार में बैठी महिला ने अपना मोबाइल निकाला और पूरा वाकया रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस बोली-सोशल मीडिया पर पोस्ट करो महिला ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर दिया। अपनी पोस्ट में महिला ने कैप्शन में लिखा, दो लड़के बिना हेलमेट के, हाथों में बीयर की बोतलें लिए नशे में गाड़ी चला रहे थे, लगभग कारों और लोगों को टक्कर मार रहे थे और पुलिस ने कहा, इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करो। बाइक का नंबर आया सामने वीडियो में बाइक का नंबर प्लेट साफ दिख रहा है। यह वीडियो सोहना रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे की बताई जा रही है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बीयर पीकर वाहन चलाना न केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि लापरवाही से वाहन चलाना और दूसरों की जान खतरे में डालना के तहत अपराध भी है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। नहीं थम रहे स्टंट के मामले गुरुग्राम में सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट के मामले थम नहीं रहे। आए दिन कहीं न कहीं इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे। खतरनाक ड्राइविंग करने वाले न न केवल खुद की जान जोखिम में डालते हैं बल्कि दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:38 am

बलौदाबाजार में 8 घंटे से कुएं में गिरे 4 हाथी,VIDEO:छटपटा रहे, इनमें एक शावक भी, जेसीबी से रेस्क्यू जारी; ग्रामीण कर रहे विरोध

बलौदाबाजार जिले के बार नवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में मंगलवार (4 नवंबर) सुबह एक शावक सहित चार हाथी कुएं में गिर गए। किसानों को सुबह खेतों में हाथियों की चीखें सुनाई दीं। आवाज का पीछा करने पर उन्होंने देखा कि चारों हाथी खेत में स्थित एक कुएं में गिरे हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों को कुएं में गिरे 8 घंटे से ज्यादा समय हो गया है। बाहर निकलने के लिए वे लगातार छटपटा रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथियों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग की टीम जेसीबी की मदद से हाथियों को बाहर निकालने का रास्ता बना रही है। वहीं, ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विभाग के रेस्क्यू का विरोध कर दिया है। उनका कहना है ग्रामीण की मौत पर विभाग से कोई नहीं आता, हाथी के गिरने पर वन विभाग वाले आए हैं। ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू का विरोध वन विभाग की टीम जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंची, ग्रामीण नाराज हो गए। उनका कहना था कि हाल ही में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, लेकिन तब विभाग की ओर से कोई नहीं आया था। वहीं, जिस खेत के कुएं में हाथी गिरे हैं, वहां ग्रामीण डर रहे हैं कि जेसीबी चलने से उनकी फसल खराब हो जाएगी। इसलिए वे रेस्क्यू कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। आधुनिक संसाधनों की कमी, बाहर निकालना मुश्किल वन विभाग की बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बचाव कार्य में आधुनिक संसाधनों की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इससे न केवल बचाव अभियान धीमा हो रहा है, बल्कि फंसे हाथियों और बचाव दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। जेसीबी की मदद से रास्ता बनाएगा वन विभाग क्षेत्र के रेंजर गोपाल वर्मा ने बताया कि हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की है, कि अभियान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद लगातार जारी है। हाथियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से रास्ता बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कुएं के आसपास के सोलर पैनल टूटे हुए मिले, जिससे अनुमान है कि रात के अंधेरे में हाथियों का झुंड घूमते हुए कुएं में गिर गया होगा। बार नवापारा के जंगल में 28 हाथियों का दल यह घटना ऐसे समय हुई है जब 28 हाथियों का एक दल कई महीनों से बार नवापारा के जंगल में मौजूद है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक किसान की हाथी के हमले में मौत भी हो गई थी। यह घटना अभयारण्य क्षेत्र के हरदी वन ग्राम के पास डीके जंक्शन पर हुई। ग्रामीण की मौत के बाद नाराजगी 22 अक्टूबर को ग्राम हरदी के रहने वाले कनकुराम ठाकुर (65) सुबह अपने खेत जा रहे थे, तभी जंगल से निकले एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचल दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कनकुराम की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही के संबंध में समय पर चेतावनी जारी करने में विफल रहा है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सूचना मिल जाती तो इस दुर्घटना को टाला जा सकता था। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बलौदाबाजार में हाथी के हमले से किसान की मौत:खेत में काम करने के लिए निकला था, ग्रामीणों ने वन-विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में बुधवार को एक हाथी के हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:37 am

जिला अस्पताल में पिंक अलार्म बजने से हड़कंप:दतिया में भर्ती मरीज के परिजनों से विवाद के बाद महिला गार्ड ने दबा दिया था बटन

दतिया जिला अस्पताल के एसआईसीयू (SICU) वार्ड में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भर्ती मरीज के परिजनों और सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख ड्यूटी पर तैनात महिला सिक्योरिटी गार्ड ने घबराहट में पिंक अलार्म (Pink Alarm) दबा दिया। अलार्म बजते ही अलर्ट मोड में आया स्टाफ, अफरा-तफरीअलार्म बजते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। स्टाफ, डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट मोड में आ गए और घटना स्थल की तलाश में इधर-उधर दौड़ने लगे। पीआईसीयू (PICU) से लेकर मेटरनिटी वार्ड तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही देर में अस्पताल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। उप अधीक्षक बोले- मामूली कहासुनी में हड़बड़ी में दबा अलार्ममेडिकल कॉलेज के उप अधीक्षक डॉ. सचिन सिंह यादव ने बताया कि, मरीज के परिजनों और गार्ड के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। गार्ड ने हड़बड़ी में अलार्म दबा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को वास्तविक स्थिति का पता चला।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:35 am

मछली पकड़ने गया मछुआरा टमस नदी में डूबा:रीवा में नाव पलटने से हुआ हादसा; SDERF ने 2 घंटे बाद बरामद किया शव

रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआ घाट स्थित टमस नदी में नाव पलटने से एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गई। 40 वर्षीय मछुआरा मछली पकड़ने के लिए नाव में सवार होकर नदी में गया था, तभी बीच नदी में यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस ने SDRF को बुलाया, जिसने नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। डैम के समीप अनियंत्रित होकर पलटी थी नावघटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेश माझी (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम बरौली ठाकुरान के रूप में हुई है। वह सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे बरुआ घाट स्थित टमस नदी में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक डैम के समीप नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे युवक नदी की गहराइयों में समा गया। परिजनों की सूचना पर शुरू हुआ रेस्क्यूहादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चाकघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद टीम ने शव बरामद कर लिया। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। चाकघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:33 am

धनबाद में दो बसों की टक्कर; 12 यात्री घायल:जामताड़ा से बोकारो के लुगुबुरू आ रही बस, एनएच-19 पर करीब एक घंटे तक रहा जाम

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के चली बांग्ला स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात कोलकाता-दिल्ली मुख्य मार्ग (एनएच-19) पर दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना रात करीब 11:30 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक जामताड़ा से बोकारो के लुगुबुरू लालपनिया जा रही यात्री बस (यूपी 62 एटी 7909) ने आगे चल रही बस (डब्ल्यूबी 53 7759) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण बस चालक कट के पास वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे जा रही बस से जा टकराया। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक चालक सहित दर्जन भर महिला और पुरुष यात्री घायल हुए। घायलों में जामताड़ा के नाला कुंडैत निवासी भुटुक बाउरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के बाद एनएच-19 पर अफरातफरी मच गई और लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई। देर रात तक लोग भयभीत होकर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने पहुंचकर यात्रियों की मदद की राजगंज थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बसों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया। जिसके बाद करीब एक घंटे बाद एनएच-19 पर यातायात बहाल हो सका। बताया जा रहा है कि दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बस चालकों से पूछताछ की जा रही है। देर रात तक दुर्घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती बनी रही, ताकि दोबारा जाम की स्थिति न बने।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:32 am

गेपसागर झील में कार व बाइक गिरी:एक युवक की मौत, दो को लोगों ने डूबने से बचाया

डूंगरपुर शहर में बादल महल रिंग रोड पर सोमवार देर रात बाइक और कार के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन गेपसागर झील में उतर गए। हादसे में बाइक सवार युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और कार सवार युवक को लोगों ने बचा लिया। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रोशन (26) पुत्र भगवती शंकर हरसोत, निवासी पिंडावल के रूप में हुई है। वह डूंगरपुर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रोशन अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं। सोमवार शाम वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने गया था। इसके बाद अपने दोस्त अमन जैन के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान गेपसागर झील के बादल महल रिंग रोड पर सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक और कार दोनों झील के पानी में जा गिरे। घटना के बाद रिंग रोड पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और अमन जैन व कार सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन रोशन गहरे पानी में डूब गया। बाद में गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की खबर मिलते ही देर रात परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह अंधेरा और तेज रफ्तार वाहन हो सकते हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:31 am

रायसेन मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक:एक ही दिन में पहुंची 15,752 क्विंटल; कम दाम में बेचने को मजबूर किसान

रायसेन में कृषि उपज मंडी में धान की आवक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को अब तक की रिकॉर्ड आवक दर्ज की गई। रविवार की छुट्टी के बाद मंडी खुलने पर दशहरे मैदान स्थित अस्थायी मंडी में 15,752 क्विंटल धान पहुंची। धान से भरी ट्रालियों से दशहरे मैदान खचाखच भरा रहा। किसान नीलामी के लिए 12 से 15 घंटे का इंतजार करने के बावजूद कम दाम में अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं। 450 किसान 500 से अधिक ट्रॉलियों में लाए धानलगभग 450 किसान अपनी धान की उपज लेकर नीलामी से एक दिन पहले ही रात में अस्थायी मंडी दशहरा मैदान पहुंच गए थे। इस दौरान 500 से अधिक ट्रॉलियों में धान लाई गई थी। भाव कम होने से किसान चिंतितव्यापारियों ने धान की खरीद न्यूनतम 1600 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम 3152 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर की। हालांकि, पूसा बासमती धान के मौजूदा भाव कम होने से किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि पूसा बासमती के दाम 4000 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल होने चाहिए, जो उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल रहे हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों से किसान अपनी धान की उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:30 am

नारनौल में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत:BA में पढ़ता था 22 साल का युवक, नेशनल हाईवे 148 B पर हुआ हादसा

हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे पर एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पशुओं के लिए फीड लाने के लिए जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में शहर के पुरानी मंडी मोहल्ला कोलियान निवासी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह गांव कांवी में शादी का कार्ड देने जा रहा था। उसके आगे उसका करीब 22 वर्षीय भतीजा नांगल चौधरी के गांव ढाणी कुंभावाली निवासी अनिश यादव बाइक पर चल रहा था। वह नारनौल से पालतु पशुओं के लिए फीड लेने के बाद वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर गांव खानपुर के पास पहुंचे तो एक डंपर ड्राइवर तेज गति से डंपर को लेकर आया तथा उसने पीछे से साइड मारते हुए उसके भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा अनिश यादव मोटरसाइकिल से साइड में सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। टक्कर लगने से अनिश यादव को सर पर काफी चोट लगी। जिस पर उसने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। एम्बुलेंस से अनिश को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अनिल नांगल चौधरी के कॉलेज में बीए फाइनल का विद्यार्थी था तथा वह पशु प्रेमी था। घर पर उसने कई पालतु पशु पाल रखे थे।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:29 am

भीलवाड़ा में डोरबेल बजाकर भागने की सजा-बेरहमी से पिटाई:घर की घंटी बजाकर भागने पर प्राईवेट क्लीनिक संचालक ने मासूम को बुरी तरह पीटा, पिता ने थाने में की शिकायत

एक बच्चे ने घर के बाहर डोर बेल क्या बजाई गुस्साए प्राईवेट क्लीनिक चलाने वाले ने उसे बेरहमी से पीट दिया,मार खाता हुआ बच्चा लगातार उस से मिन्नत करता रहा मत मारो अब नहीं बजाऊंगा लेकिन इस बंगाली डॉक्टर को बच्चे पर दया नहीं आई ओर वो उसे लगातार थप्पड़ मारता गया।करीब 12 - 15 थप्पड़ मारने के बाद वो बच्चे को गली के कॉर्नर पर ले गया और वहां भी उसके साथ पिटाई की।इधर बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी है । बंगाली डॉक्टर ने की पिटाई मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र के रायला कस्बे का 2 नवंबर का है, यहां कस्बे में पिछले 15 साल से प्राईवेट क्लीनिक चला रहे रणजीत मंडल ने 10 साल के बालक को बेरहमी से सिर्फ इसलिए पीट दिया कि वो बालक उसके घर की घंटी बजाकर भाग जाता था, इस व्यक्ति ने ने करीब 12 - 15 थप्पड़ इस बालक को मारे ओर बाद में इसे पकड़कर गली के कॉर्नर की ओर ले गया। बच्चा बोलता रहा मत मारो अब नहीं बजाऊंगा अब इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी सामने आया है इसमें ये व्यक्ति रणजीत एक घर के बाहर बच्चे को पकड़ लेता है ओर फिर बच्चे को थप्पड़ मारता है।बच्चा बार बार बोलता है मत मारो अब नहीं बजाऊंगा लेकिन रणजीत बच्चे को लगातार पीटता है।इस दौरान करीब 12 - 15 थप्पड़ बच्चे के दोनों गालों और सिर पर मारता है। लगातार थप्पड़ मारता रहा अपना गुस्सा बालक बालक पर उतारते हुए लगातार थप्पड़ मारता है इसके बाल पकड़ के खींचता है और उसे गालियां देता है।बच्चा बार-बार बोलता है कि अब नहीं बजाऊंगा,अब घंटी बज के नहीं भागूंगा लेकिन इसका गुस्सा शांत नहीं होता है।इसके बाद ये बच्चे को अपने साथ लेकर गली के कॉर्नर तक जाता है ओर वहां भी पिटाई करता है। रोज घंटी बजा के भागता था, गुस्से में थप्पड़ मारा प्राईवेट क्लीनिक चलाने वाले इस व्यक्ति रणजीत ने बताया की वो बालक रोजाना मेरे घर की डोरबेल बजाकर भाग जाता था, इसी कारण गुस्से में थप्पड़ मारा। सिर्फ घंटी बजाने पर बेरहमी से मारा पीड़ित बालक के पिता त्रिलोक लुहार ने बताया की उनके बेटे ने पिछली गली में खेलते हुए रणजीत मंडल के घर की घंटी बजाई तो वो उसे ढूंढ़ता हुआ आगे आ गया ओर वहां बच्चे को पकड़कर बेरहमी से पिटाई की। मैंने थाने में रिपोर्ट दी है,चाहता हूं की सख्त कार्रवाई हो।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:29 am

गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने की अश्लील हरकत:वाराणसी की महिला बोली- पिस्टल सटाकर कपड़े उतारने लगे, बोले- अच्छे नंबर दिलाउंगा...

गोरखपुर में वाराणसी की 25 साल की युवती ने रिश्ते में नाना लगने वाले जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया- पूर्व ब्लॉक प्रमुख रिश्ते में नाना लगते है। उन्होंने एडमिशन का झांसा देकर होटल में बुलाया था। होटल में रात के समय आए। कमरा लॉक कर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। मैं उनसे बार-बाहर कहती रही नाना आप ये क्या कर रहे हैं। लेकिन मेरी बातों को अनसुना कर अपने कपड़े उतारकर मेरे कपड़े उतारने लगे, विरोध करने पर पिस्टल सटा दी थी। बोले जो बोलता हूं, वो कर, वरना गोली मार दूंगा। यह गोरखपुर है, यहां कोई कुछ नहीं कर पाएगा। उसी समय मैंने अपने देवर के मोबाइल पर मैसेज कर दिया था। देवर और देवरानी आकर कमरे का दरवाजा खुलवाए। तब अर्धनग्न हालत में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमरे से धमकी देते हुए भागा था। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसपी सिटी से मिलकर की थी। पीड़िता ने सोमवार को गोरखपुर में प्रेसवार्ता कर न्याय की गुहार लगाई है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए...वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने बताया- मेरे पति के दूर के रिश्तेदार गोरखपुर के गोलघर इलाके में रहते हैं। वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कॉलेज के प्रबंधक भी हैं। रिश्ते में मेरे पति के नाना लगते हैं। वह एक विवाह समारोह में वाराणसी आए थे। मेरी अपने पति और ससुरालों के साथ वहां मुलाकात हुई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाना ने बताया- उनका गोरखपुर में डिग्री कॉलेज है। जिसके वह प्रबन्धक है। उन्होंने मेरे करियर के बारे में पूछा। उन्होंने मुझे राय दी कि उनके कॉलेज में डीएलएड कोर्स में दाखिला ले लो, बढ़िया नम्बरों से पास करवा दूंगा। इसके बाद अच्छी नौकरी भी लगवा दूंगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कॉलेज में ले लिया एडमिशन पीड़िता ने अपने पति व ससुराल वालों से इस बात की चर्चा की। पति व ससुराल वालों ने कहा कि अगर ऐसा है तो दाखिला ले सकती हो। देवरानी ने भी डीएलएड में दाखिल की इच्छा व्यक्त की। जिसपर सबकी सहमति होने पर पीड़िता व उसकी देवरानी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कॉलेज में एडमिशन ले लिया। दूसरे होटल में रुकने पर जताई नाराजगीडीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने के लिए 25 अक्टूबर 2025 काे पीड़िता देवरानी और देवर के साथ गोरखपुर आई। देवर ने तारामंडल इलाके में एक होटल लिया। तभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख को कॉल कर पीड़िता ने गोरखपुर आने की सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि हमलोग तारामंडल इलाके के होटल में रुके हैं। इस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाराज हो गए। बोले मेरे रिश्तेदार किसी भी होटल में कैसे रुक सकते हैं। आप लोग खास मेहमान हो। यह कहकर गोलघर के एक बड़े होटल में रहने का अरेंजमेंट कराया। उनके दबाव डालने पर हमलोग उस होटल में आए। 28 अक्टूबर को रेप की कोशिश की पूर्व ब्लॉक प्रमुखपीड़िता बोली- परीक्षा 27 से 29 अक्टूबर तक होनी थी। मैं और मेरी देवरानी ने 27 अक्टूबर को पहली परीक्षा दिए। 28 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे मेरे देवर व देवरानी होटल से टहलने बाहर निकले। थोड़ी ही देर बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाना मेरे कमरे में आए। अंदर आकर कमरा लॉक कर दिया। मुझे उनका व्यवहार अलग लगा। मैंने तत्काल देवर के मोबाइल पर इमरजेंसी का मैसेज कर दिया। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मेरी तरफ गलत नियत से आगे बढ़ने लगा। मैंने बोला- नाना आपको क्या हो गया है। तभी वह अपना कपड़ा निकाल दिए। मेरे सामने न्यूड होकर खड़े हो गए। बोलने लगे। तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा, जो बोलता हूं करो। मैंने बोला- तुंरत मेरे कमरे से बाहर चले जाइए, वरना मैं शोर मचाउंगी। पीड़िता के कपड़े उतारने लगे नानापीड़िता ने बताया- विरोध करने पर भी वह नहीं माने, जबरन मेरे कपड़े उतारने लगे। उन्होंने मुझे तेज से पकड़ लिया था। मैं उनसे छूटने के लिए जोर लगाने लगी। मैंने जोर से आवाज निकाली, तब उन्होंने पिस्टल निकाल लिया। मेरे ऊपर पिस्टल तानकर बोले- जो बोलता हूं करो, वरना गोली मार दूंगा। तुम लोग यहां से बचकर नहीं जा पाओगेतभी मेरे देवर और देवरानी मेरा मैसेज पढ़कर कमरे में दौड़ते आए। बाहर से चिल्लाकर कमरे का दरवाजा खुलवाए। इसके बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाना हमलोगों को धमकी देते हुए भागा। उसने कहा- चाहे जहां जाकर शिकायत कर लो, गोरखपुर में कोई तुम्हारी नहीं सुनेगा। तुम लोग यहां से बचकर नहीं जा पाओगे। धमकी देने के बाद पीड़िता और उसके देवर व देवरानी बुरी तरह डर गए थे। घटना के थोड़ी ही देर बाद होटल को छोड़कर दूसरे होटल में चले गए। दूसरे दिन परीक्षा देने भी नहीं गए। सुबह होते ही वाराणसी निकल गए। घर जाकर पति व ससुराल वालों को सारी घटना बताई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा- सारे आरोप फर्जीवहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि उसका पारिवारिक विवाद चल रहा है। पूर्व में भी मेरे ऊपर चोरी समेत अन्य आरोप लगाए गए थे, जो पुलिस की जांच में फर्जी निकले। पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। उसी खुन्नस में ये आरोप लगाए गए हैं। पुलिस की जांच में मैं पूरा सहयोग करुंगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- अब तक की जांच में महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:28 am

अनूपपुर की कालरी वर्कशॉप में हुई चोरी का खुलासा:भालूमाड़ा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

भालूमाड़ा पुलिस ने कालरी वर्कशॉप में चोरी के प्रयास के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। कोतमा कालरी भालूमाड़ा के सुरक्षा प्रहरी अवधेश कुमार यादव ने 2 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 30-31 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे 10 चोर बाउंड्री फांदकर वर्कशॉप में घुस गए। उन्होंने वहां रखा लोहा चुराने का प्रयास किया। अवधेश कुमार यादव ने अपने साथी मानसाय और देवेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चोर भागने लगे, लेकिन अवधेश ने रोशनी में कुछ चोरों की पहचान कर ली। इनमें भालूमाड़ा निवासी भूपेन्द्र पटेल, गोलू पटेल, शंकर सरदार, सूरज पटेल और लहसुई कोतमा निवासी मंजा शामिल थे। पांच अन्य चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। सभी चोर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए। सुरक्षा प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 331(4), 112, 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। भालूमाड़ा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी और पांच आरोपियों को दबोच लिया। इनको किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड क्र. 11 निवासी शंकर सिंह उर्फ जागीर सिंह (32 वर्ष), वार्ड क्र. 13 निवासी नमो नारायण सिंह (42 वर्ष) और घनश्याम पटेल (32 वर्ष), वार्ड क्र. 12 निवासी अविनाश उर्फ सूरज पटेल (26 वर्ष) तथा लहसुई कैम्प कोतमा के वार्ड क्र. 15 निवासी मो. समसुद्दीन उर्फ मंजा (28 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार हुए अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:27 am

सतना में एंबुलेंस में महिला की डिलीवेरी:हफ्ते में एंबुलेंस में प्रसव की तीसरी घटना, जिला अस्पताल के पास हुआ जन्म

सतना में प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल ले जाई जा रही एक गर्भवती महिला ने रास्ते में ही जननी एक्सप्रेस में बच्चे को जन्म दे दिया। घटना सोमवार देर शाम सर्किट हाउस के पास हुई। एंबुलेंस ड्राइवर ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्टाफ को सूचना दी। अस्पताल टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की और मां-बेटे को भर्ती किया। दोनों की हालत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में सतना जिले में एम्बुलेंस के अंदर प्रसव की यह तीसरी घटना है। जानकारी के अनुसार, बिरहुली निवासी राधा कोरी पति अनी कोरी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आशा कार्यकर्ता ने जननी एक्सप्रेस के जरिए जिला अस्पताल रेफर कराया था। वाहन जिले की ओर बढ़ रहा था, तभी अचानक पीड़ा तेज हुई और एम्बुलेंस के अंदर ही प्रसव की स्थिति बन गई। सर्किट हाउस के पास एम्बुलेंस में नवजात का जन्म सर्किट हाउस के निकट पहुंचते ही राधा ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। घटना के दौरान एंबुलेंस चालक पुष्पराज कुशवाहा ने वाहन को तेजी से जिला अस्पताल तक पहुंचाया और स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत सूचना दी। अस्पताल की मेटरनिटी विंग की वॉर्ड आया एम्बुलेंस के पास पहुंची। पहले नवजात का गर्भनाल काटा गया, फिर प्रसूता को व्हीलचेयर पर बैठाकर वॉर्ड तक लाया गया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि दोनों को उचित देख-रेख में रखा गया है और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि राधा कोरी यह उनका दूसरा बच्चा है। चार वर्ष पूर्व उन्होंने जिला अस्पताल में ऑपरेशन (सी-सेक्शन) से बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन इस बार सामान्य प्रसव के माध्यम से नवजात का जन्म एम्बुलेंस में ही हो गया। एक सप्ताह में तीसरी घटना यह एक सप्ताह के भीतर एम्बुलेंस में प्रसव होने की तीसरी घटना है। इससे पहले 28 और 30 अक्टूबर को भी अस्पताल पहुंचने से पहले एम्बुलेंस में ही प्रसव के मामले सामने आ चुके हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:27 am

अलवर में सुबह से बादल छाए, बारिश होने की संभावना:तापमान में 6 डिग्री की गिरावट,मौसम विभाग ने जारी किया बरसात का अलर्ट

अलवर शहर व जिले में मंगलवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही 4 नवंबर को बारिश की संभावना जताई थी, जो अब सच होती नजर आ रही है। मंगलवार सुबह 9 बजे तक जिले के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को जहां तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं मंगलवार सुबह यह घटकर 23 डिग्री सेल्सियस रह गया है। यानी बीते 24 घंटे में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए इस बदलाव से खेतों में रबी सीजन की फसलों — खासतौर पर गेहूं, सरसों और जौ — के लिए यह मौसम लाभदायक साबित हो सकता है। हल्की बारिश से खेतों की नमी बढ़ेगी और किसानों को सिंचाई में भी राहत मिलेगी। हालांकि, तेज बारिश या ओलावृष्टि होने पर नुकसान की आशंका भी बनी रहती है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:24 am

आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज:दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की थी; अवैध पेट्रोल विक्रेता पर भी मामला दर्ज

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के दिदौंध गांव में किराना दुकान में आग लगाकर दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) बढ़ा दी है। इस घटना में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने एक आरोपी कृष्णा त्रिवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी बच्चा त्रिवेदी अभी भी फरार है। विवाद के बाद पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आगयह घटना शनिवार शाम की है। आरोपी कृष्णा त्रिवेदी और बच्चा त्रिवेदी ने पहले विवाद के दौरान दुकानदार रामप्रकाश की पत्नी द्रोपदी से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी। भीषण आगजनी में दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। घायल रामप्रकाश को उपचार के लिए सतना भेजा गया है। पेट्रोल बेचने वाले पर भी केस दर्जजांच में सामने आया कि आरोपियों ने आग लगाने के लिए पेट्रोल गांव के ही पुष्पेंद्र सिंह की दुकान से खरीदा था, जिसे कृष्णा ने पूछताछ में स्वीकार किया। पुलिस ने पाया कि आरोपियों की झगड़ालू प्रवृत्ति की जानकारी होने के बावजूद पुष्पेंद्र ने उन्हें पेट्रोल बेचा था। पुलिस के पहुंचने पर पुष्पेंद्र ने पेट्रोल के गैलन भी गायब करवा दिए थे। इस पर पुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरारघटना की गंभीरता और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाईं। आरोपी कृष्णा त्रिवेदी को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दूसरा आरोपी बच्चा त्रिवेदी अभी भी फरार है। मामले की आगे की जांच जारी है। -------------------------------------- दुकान सहित मालिक को जिंदा जलाने की कोशिश, VIDEO सतना में दो लोगों ने किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आग लगने से दुकान मालिक रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गया... पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 9:23 am