डिजिटल समाचार स्रोत

पंचकूला में आरोपी थाना की छत से कूदकर भागा:पुलिसकर्मी सस्पेंड, SHO को नोटिस; कुछ दिन पहले पॉक्सो एक्ट में असम से पकड़ा था

पंचकूला में पिंजौर थाने से पॉक्सो एक्ट का एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। पिंजौर थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें आस-पास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख स्थानों पर अपने जवानों को तैनात किया है। आरोपी के गृह जिला किशनगंज (बिहार) के पिंजौर में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि उनके माध्यम से आरोपी का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने इस आरोपी को कुछ दिन पहले ही असम से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया था। थाना प्रभारी पिंजौर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि उनकी टीम पूरे प्रयासों के साथ आरोपी की तलाश में है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी इस मामले में लापरवाही के कारण डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने तुरंत प्रभाव से संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में पूछा गया है कि किन पुलिसकर्मियों की लापरवाही या किन कारणों से यह चूक हुई। डीसीपी ने एसीपी कालका को पूरे मामले की जांच सौंपी है। पुलिस आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:43 pm

वायरल हेपेटाइटिस पर दो दिवसीय मास्टर क्लास:एसजीपीजीआई में 26-27 जुलाई को होगा आयोजन, 200 युवा डॉक्टर होंगे शामिल

वायरल हेपेटाइटिस भारत में यकृत रोग और यकृत कैंसर का प्रमुख कारण है। इसका पता अक्सर रोग के अंतिम चरण में तब चलता है, जब यकृत रोग पहले ही विकसित हो चुका होता है। रोकथाम और शीघ्र निदान जीवन बचा सकता है और स्वास्थ्य सेवा पर बोझ कम करता है। एसजीपीजीआई के हेपेटोलॉजी विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा डॉक्टरों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है। इस कार्यक्रम में हेपेटाइटिस ए, बी, सी और ई के शीघ्र निदान, रोकथाम और उपचार पर विशेष व्याख्यान होंगे। साथ ही हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा सहित वायरल हेपेटाइटिस की जटिलताओं के प्रबंधन पर भी चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से प्रतिभागियों ने इस मास्टर क्लास के लिए पंजीकरण कराया है। लगभग 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमन करेंगे। डीन और सीएमएस भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। हेपेटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अमित गोयल अन्य वक्ताओं और संकाय सदस्यों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर युवा चिकित्सकों को शिक्षित करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:43 pm

नदी में डूबा युवक, तीसरे दिन मिला शव:विदिशा के चरणतीर्थ से 12 किमी दूर बहकर पहुंचा; 21 दिन का बेटा बचा

विदिशा के चरणतीर्थ घाट पर दो दिन पहले डूबे युवक का शव 12 किमी दूर मिला है। उसके परिवार के लोगों को शव सौंपा गया। विदिशा के मोहन गिरी गली निवासी 28 वर्षीय राहुल मालवीय की बेतवा नदी में डूबने से मौत हुई। राहुल 23 जुलाई को चरणतीर्थ घाट पर गया था। नदी में हाथ धोते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथ मौजूद महिला ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन के निर्देश पर एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। तलाश अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और बारिश के कारण पहले दिन राहत कार्य रोकना पड़ा। अगले दिन सुबह से फिर तलाश शुरू की गई। लेकिन दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का कोई सुराग नहीं मिला। तीसरे दिन सुबह मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम बंधेरा के पास बेतवा नदी में एक शव दिखाई दिया। एसडीईआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे के नेतृत्व में परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंची। टीम ने शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। राहुल मालवीय की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राहुल की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। एक बेटी जिसकी उम्र मात्र दो साल है और एक नवजात बेटा, जिसकी उम्र सिर्फ 21 दिन है। राहुल कबाड़े की दुकान पर ठेकेदारी का काम करता था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:43 pm

सोनभद्र के अनपरा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान:महावीर मंदिर से किड़िया मोहल्ला तक हटाए गए अवैध ठेले और टिन शेड

सोनभद्र जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को अनपरा बाजार में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। अभियान में नायब तहसीलदार दुद्धी, अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत, प्रभारी निरीक्षक अनपरा तथा राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। टीम ने महावीर मंदिर से किड़िया मोहल्ला तक बाजार क्षेत्र में सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। कई स्थानों पर दुकानों के आगे फुटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए ठेले, टिन शेड, बांस-बल्लियों की संरचनाएं हटाई गईं। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया। लेकिन टीम ने सख्ती बरतते हुए सभी अतिक्रमण को तत्काल हटवाया। मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति पुनः अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की कि वे बाजार की सुव्यवस्था और आम जनता की सुविधा के लिए स्वयं ही अतिक्रमण न करें। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा जिससे बाजार क्षेत्र में यातायात सुचारु होगा और आमजन को राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:40 pm

राजस्थान के क्रिकेटर्स का खत्म हुआ इंतजार:RCA एडहॉक कमेटी ने जारी किया डॉमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर

राजस्थान के खिलाड़ियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके तहत राजस्थान में अगले महीने से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होगी। इसमें सबसे पहले अंडर-19 वूमेन ट्रायल्स होंगे। इसके बाद सीनियर वूमेन T20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। फिर अंडर-19, अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसके बाद आखिर में अंडर-16 और अंडर-15 वूमेन ट्रायल्स होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए घरेलू सीजन के कैलेंडर को जारी कर दिया गया है। जिसमें हिस्सा लेकर प्रदेश के युवा खिलाड़ी जिला से लेकर स्टेट लेवल तक और फिर स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इसके लिए निष्पक्ष ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में ही सिलेक्शन कमेटियों का गठन किया जा चुका है। RCA एडहॉक कमेटी ने जारी किया डोमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:40 pm

तीज उत्सव में झलकी लोक-संस्कृति की छटा:विधायक रत्नाकर मिश्र ने किया उद्घाटन, महिलाओं ने दिखाई उत्साहपूर्ण भागीदारी

मिर्जापुर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में रोटरी क्लब मिर्जापुर एलीट और कौशिकी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तीज उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लोक-संस्कृति, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों की रंग-बिरंगी प्रदर्शनी लगाई गई। महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी से कार्यक्रम और भी जीवंत हो गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीज के पारंपरिक उत्सव के माध्यम से यह आयोजन नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बना। साथ ही आत्मनिर्भर भारत और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया। मुख्य अतिथि पंडित रत्नाकर मिश्र ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। ये सांस्कृतिक मूल्यों को बचाने और महिलाओं को प्रोत्साहित करने में सहायक हैं। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष रो. रुचि अग्रवाल, सचिव रो. वीणा खंडेलवाल उपस्थित रहीं। इसके अलावा रो. विक्रम जैन, रो. अनुराग जैन, रो. शैलेश कटारे और रो. विष्णु खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी का योगदान आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:38 pm

जजमानों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया रुद्री जप, अभिषेक:रायसेन में नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक अनुष्ठान का तीसरा दिन; 29 तक चलेगा आयोजन

रायसेन के मुखर्जी नगर स्थित एक निजी गार्डन में चल रहे श्री नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग अभिषेक अनुष्ठान के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 9 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया और 26 जजमानों ने रुद्री जप के साथ अभिषेक किया। धार्मिक आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला। कार्यक्रम के पहले दिन सभी रुद्र मंडलों की पूजा और भगवानों का आवाहन कर विधिवत स्थापना की गई थी। शिवलिंगों का अभिषेक वैदिक मंत्रों के साथ किया गया और प्रतिदिन शाम 5 बजे महाआरती की जा रही है। 29 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रमयह धार्मिक अनुष्ठान 29 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। नर्मदापुरा से पधारे पंडित घनश्याम शर्मा अलकेश और उनकी टीम द्वारा पूरे अनुष्ठान का संचालन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, प्रतिदिन 20 जोड़े अभिषेक में भाग लेंगे। अंतिम दिन हवन, भंडारा और प्रसादीकार्यक्रम के अंतिम दिन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से हवन-पूजन किया जाएगा। इसके बाद भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।श्री अमरनाथ सेवा समिति और रायसेन फोर्ट क्लब के सभी सदस्यों को इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है। समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अनुष्ठान में सहभागी बनें।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:37 pm

बैतूल के 5 तैराक इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे:गोवा में समुद्र में 10 किमी लंबी रेस में हिस्सा लेंगे

भारत में पहली बार ओपन वॉटर इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में 25-26 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक स्पर्धा में देश-विदेश के 350 से अधिक तैराक समुद्र की लहरों के बीच 10 किलोमीटर लंबी रेस में हिस्सा लेंगे। बैतूल जिले से भी पांच तैराक इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें गोवर्धन यादव, रोशन सूर्यवंशी, अनिकेत परिमल, देवेंद्र और लोकेश जैन शामिल हैं। गोवर्धन यादव वर्तमान में बैतूल नगर पालिका के तरणताल में स्विमिंग कोच के रूप में कार्यरत हैं। यह प्रतियोगिता भारतीय तैराकी के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है, क्योंकि देश पहली बार ओपन वॉटर इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी कर रहा है। बैतूल के खिलाड़ी इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयारी में जुटे हैं और स्थानीय कोच व परिजनों से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। यह आयोजन बैतूल के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:37 pm

इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया:शाजिया ने बुलंदशहर के आर्य समाज मंदिर में अरुण संग लिए सात फेरे

बुलंदशहर में दिल्ली की रहने वाली शाजिया ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। उन्होंने खुर्जा स्थित आर्य समाज मंदिर में गाजियाबाद निवासी अरुण के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। शाजिया हसमुद्दीन की पुत्री हैं। उन्होंने आर्य समाज मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर अरुण के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। विवाह समारोह में हिंदू परंपराओं का पूरी तरह पालन किया गया। विवाह के बाद शाजिया ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को सिर उठाकर जीने की इजाजत नहीं होती। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म अपनाने के बाद उन्हें पहली बार वास्तविक आज़ादी का एहसास हुआ है। इस विवाह समारोह में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी भी उपस्थित थे। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। सोलंकी ने कहा कि यह विवाह संस्कार, धार्मिक स्वतंत्रता और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:36 pm

विंध्याचल धाम में 8 तीर्थ पुरोहित पंडा समाज से निष्कासित:मारपीट और मंदिर मर्यादा भंग करने के मामले में 15 दिन का लगाया प्रतिबंध

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में हुई मारपीट के मामले में श्रीविंध्य पंडा समाज ने कड़ा रुख अपनाया है। पंडा समाज की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 8 तीर्थ पुरोहितों पर दर्शन-पूजन कराने पर 15 दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है। गर्भवती महिला के साथ मारपीट इस मामले में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना 4 जुलाई को हुई, जब मंदिर के गर्भगृह में आधी रात को घुसकर एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। इस मामले में अमित, सुमित और नवनीत पांडेय तथा दूसरे पक्ष के शिवांजू मिश्रा और सत्यकाम मिश्र को दंडित किया गया है। दक्षिणा के बंटवारे को लेकर कैंची से हमला दूसरी घटना 23 जुलाई को हुई, जिसमें दक्षिणा के बंटवारे को लेकर कैंची से हमला किया गया था। इस मामले में निवेदित भट्ट और दूसरे पक्ष के उत्तम एवं उत्सव पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शांति और सुरक्षा में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई जांच में यह भी सामने आया कि चिरंजीव पांडेय को जबरन फंसाने के लिए उनका नाम तहरीर में लिखा गया था। लोगों का कहना है कि विवाद की जानकारी मिलने पर वह मामला सुलझाने पहुंचे थे और साजिश का शिकार बन गए। सत्य का पक्ष लेते हुए पंडा समाज ने चिरंजीव को इस कार्रवाई में शामिल नहीं किया है। श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था, शांति और सुरक्षा में खलल डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो और कठोर दंड दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:36 pm

15 KM पैदल चलकर इंदौर पहुंचे एकलव्य स्कूल के छात्र:प्रिंसिपल के खिलाफ एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा

इंदौर जिले के महू स्थित एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल के 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल निकिता मेहरा पर जातिगत भेदभाव, सुविधाएं नहीं देने और टॉयलेट साफ कराने के आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की है। शुक्रवार को ये सभी छात्र महू से इंदौर तक 15 किमी पैदल कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। छात्रों ने एडीएम गौरव बैनल को बताया कि प्रिंसिपल जातिगत भेदभाव करते हैं। हर काम के लिए दबाव बनाया जाता है। उनका और स्कूल में तैनात स्टाफ भी प्रताड़ित करता है। छात्र प्रियांशु और शुभम का कहना है कि हॉस्टल से बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया है लेकिन उसका उपयोग प्रिंसिपल निजी कामों में करते हैं। इधर, छात्रों की शिकायत के बाद तत्काल प्रिंसिपल मेहरा को भी कलेक्टोरेट बुलाया गया। प्रिंसिपल निकिता मेहरा ने बच्चों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बच्चों को कुछ लोगों द्वारा बरगलाया जा रहा है। जिस वजह से वे कलेक्टर कार्यालय तक आए हैं। इधरख् एडीएम गौरव बैनल ने बताया कि छात्रों की शिकायत के बाद हॉस्टल और स्कूल में जांच के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:35 pm

तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर:प्रतापगढ़ में अमेठी-चिलबिला हाईवे पर हादसा, दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़ जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अमेठी-चिलबिला हाईवे पर अंतू थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्य विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा और मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र बड़ेलाल के रूप में हुई है। दोनों पश्चिम गांव, थाना अंतू के निवासी थे। हादसे के समय दोनों युवक सुल्तानपुर से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी और दोनों युवकों को कुचलते हुए आगे निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी शिवनारायण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाकारी डंफर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:34 pm

सैकड़ों बाइक से निकली दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप की रैली:भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, लोगों ने कहा- अब गांव-गली की खबर एक क्लिक पर

बाराबंकी जिले में शुक्रवार को दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत शहर के आरटीओ कार्यालय रोड के सामने स्थित गायत्री मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिले के ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राम रतन यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग किया। रैली में सैकड़ों बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। वे शहर की प्रमुख सड़कों से होते हुए निकले। रैली के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। कई युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। एक प्रतिभागी ने कहा कि दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप के जरिए अब जिले की हर छोटी-बड़ी खबर तुरंत मिल जाती है। न अखबार का इंतजार करना पड़ता है और न ही अलग-अलग जगह भटकना पड़ता है। रैली में भाग ले रहे एक अन्य प्रतिभागी ने बताया कि अब कोई घटना शहर में हो या दूरदराज के गांव में, जानकारी ऐप के जरिए तुरंत मिल जाती है। खबरों की विश्वसनीयता और तेजी दोनों ही यहां मिलती है। एक नागरिक ने कहा कि हमारे मोहल्ले की समस्याएं भी अब बड़ी खबर बनती हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने हर व्यक्ति को आवाज दी है। रैली का उद्देश्य डिजिटल माध्यम से जागरूकता फैलाना, आमजन को स्थानीय समाचारों से जोड़ना और तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देना था।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:34 pm

खिरकाई में अवैध वसूली करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:जंगल में ऐसी जगह बना रखा था अड्‌डा, जहां से तीन जिलों में मूवमेंट करते थे, हथियार भी मिले

श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र की खिरकाई में दहशत फैलाकर जबरन चंदा वसूली करने वाले बदमाशों के ठिकाने का श्योपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जंगल के बीच बने इस गुप्त अड्डे से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह अड्डा श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर की सीमाओं के बीच ऐसी जगह पर था, जहां से बदमाश तीनों जिलों में आसानी से मूवमेंट कर सकते थे। साथ ही पुलिस की गतिविधियों पर भी नजर रख सकते थे। एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामलखन गुर्जर ने ढोढर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को चार हथियारबंद बदमाश उसकी खिरकाई पर पहुंचे। उससे जबरन 5000 रुपए की चंदा राशि की मांग की। विरोध करने पर मारपीट की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में टीमें बनाई गईं। डीएसपी पीएन गोयल सहित साइबर सेल और आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीमें जंगल में सर्चिंग में जुट गईं। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली। घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें महेन्द्र परमार (धौलपुर, राजस्थान), बंटी उर्फ रामगणेश (मुरैना, म.प्र.) और चंद्रदीप गोस्वामी (पहाड़गढ़) शामिल हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई। इससे गैंग के ठिकाने और अन्य गतिविधियों का खुलासा हुआ। जंगल में बने अड्डे से पुलिस ने एक 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर बंदूक और एक 315 बोर अधिया जब्त की है। पुलिस का मानना है कि इस गैंग का नेटवर्क तीन जिलों में फैला हुआ था। खिरकाई में रह रहे लोगों को निशाना बनाकर उनसे अवैध वसूली की जाती थी। बदमाश घटना के बाद उसी जंगल में बने सुरक्षित ठिकाने में जाकर छिप जाते थे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:33 pm

फिरोजाबाद में युवक झुलसा:आरोप- पत्नी और मकान मालिक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ इलाके में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने मकान मालिक के साथ मिलकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई है। मोहल्ला चिश्ती नगर निवासी परवेज मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता है। शुक्रवार देर शाम वह आग से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पीड़ित परवेज ने बताया कि उसकी पत्नी और मकान मालिक ने पहले उसके साथ विवाद किया। इसके बाद उन्होंने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुद से आग लगाने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने पत्नी और मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:31 pm

ग्वालियर में 12 लाख रुपए की लूट फर्जी निकली:कर्जदार परेशान न करें, इसलिए रची थी झूठी लूट की कहानी

ग्वालियर में देर रात हाईवे किनारे 12 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई। कार सवार एक युवक ने कहानी सुनाई कि वह बिलौआ में एक क्रेशर से 9 लाख और मुरार में एक दोस्त से तीन लाख रुपए लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया और कैश लूट ले गए। बदमाशों ने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की थी। पहली नजर में घटना गंभीर लगी तो पुलिस तत्काल एक्शन मोड़ में आ गई। बेहटा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर क्षमा राजौरिया ने छानबीन शुरू की। जब क्रेशर तक पुलिस पहुंची तो पता लगा कि कथित फरियादी वहां से कोई 9 लाख रुपए उठाकर नहीं लाया है। इसके बाद पुलिस अपने अंदाज में आई तो कार सवार ने कान पकड़कर माफी मांगी और बताया कर्जदार परेशान न करें इसलिए वह फर्जी लूट की कहानी बुन रहा था। शहर के महाराजपुरा शेखपुरा निवासी 22 वर्षीय अखिलेश पाल पुत्र मुकेश पाल ने गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ लूट हुई है। जब महाराज पुरा थाना की बेहटा चौकी प्रभारी क्षमा राजौरिया पहुंची तो बदमाश ने कहा कि उसके साथ लूट हुई है। वह अपनी कार में बारह लाख रुपए लेकर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने पत्थर रखकर रास्ता रोक रखा था। उसने जैसे ही कार रोकी, दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने मारपीट की। कपड़े फाड़े और पूरी रकम लूट ली। जब बेहटा चौकी प्रभारी स्पॉट पर पहुंची तो स्पॉट देखकर उनको लूट की कहानी पर संदेह हुआ। कथित फरियादी ने पत्थर रखकर रास्ता रोकने की बात कही थी, लेकिन रास्ते पर दो छोटे पत्थर रखे थे जिनके आसपास से आसानी से निकला जा सकता था। यहां शक यकीन में बदला लूट फर्जी हैकथित फरियादी ने पुलिस को बताया था कि 12 लाख रुपए में से 9 लाख रुपए वह बिलौटा खदान से मनीष से लेकर आया था, जबकि तीन लाख रुपए मुरार में सीपी कॉलोनी में दोस्त के घर से उठाए थे। उसे किसी को अर्जेंट पेमेंट करना था। जब पुलिस ने बिलौआ में मनीष से बातचीत की तो उसने रुपए देने की बात से इनकार किया। जिस पर पुलिस का शक अब यकीन में बदल गया। पूछताछ में टूट गया, बोला-कर्जदार से परेशानपुलिस अखिलेश पाल को जब थाने लाई और पूछताछ शुरू की तो सच सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगा। इसके बाद कथित फरियादी ने बताया कि उस पर 35 लाख रुपए का कर्ज है। कर्जदार घर आकर परेशान कर रहे हैं। उसने सोचा था कि लूट की बात साबित हो जाएगी तो कर्जदार से आठ से दस महीने फुर्सत मिल जाएगी। जब वह पकड़ा गया तो माफी मांगने लगा। इसके बाद पुलिस ने उससे माफी नामा लिखवाया है। पुलिस का कहनाइस मामले में बेहटा चौकी प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि एक युवक ने अपने साथ 12 लाख रुपए की लूट की सूचना दी थी, जब जांच पड़ताल की तो खबर फर्जी निकली है। युवक ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज से राहत पाने के लिए यह षड़यंत्र रचा है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:31 pm

पट्टी गोलीकांड में ब्लॉक प्रमुख पर एक और मुकदमा:जमीन बेचने के लिए परिवार को धमकाने का आरोप, 25 हजार का इनामी अभी भी फरार

प्रतापगढ़ के पट्टी गोलीकांड के मुख्य आरोपी और बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पांचवां मुकदमा है जो उनके खिलाफ दर्ज हुआ है। बिबियापुर औराईन निवासी अंकित जगन्नाथ विश्वकर्मा की शिकायत पर पट्टी कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। अंकित का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह उनकी पारिवारिक जमीन को अपने करीबी लोगों को सस्ते दाम में बेचवाना चाहते थे। जब परिवार ने इनकार किया तो 18 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे सुशील सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर जमीन किसी और को बेची गई तो 10 लाख रुपये गुंडा टैक्स देना होगा। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के समय अंकित, उनके बड़े पिता बालमुकुंद और मां प्रभावती घर पर मौजूद थे। धमकी से डरकर वह तुरंत थाने नहीं गए। बाद में हिम्मत जुटाकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के अलावा अखिलेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश मौर्य, संतोष सिंह, विपिन और शिवम पांडे के नाम भी शामिल हैं। SHO धनंजय सिंह के अनुसार तहरीर की पुष्टि कर FIR दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी सुशील सिंह अभी भी फरार है और उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:31 pm

सिरसा के BSF जवान मदन हुए शहीद:लंबे से बीमारी से जुझ रहे थे, गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

सिरसा के रहने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान मदन सिंह शहीद हो गए। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनका निजी अस्पताल में इलाज रहा था। मगर उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। शहीद मदन सिंह ऐलनाबाद के रूपावास गांव के रहने वाले थे। 23 जुलाई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके पिता भूपसिंह खेतीबाड़ी करते हैं और माता गुडडी देवी गृहिणी है। शहीद मदन सिंह की शादी 2018 में हुई थी। उनकी पत्नी पूनम बीए पास है और ग्रहणी है। उनका बड़ा लड़का भव्य 6 साल और चार साल की बेटी प्ररेणा है। वहीं, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनिवाल ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की दुख जताया है। शहीद मदन सिंह के बड़े भाई हनुमान सिंह ने बताया कि उनकी ज्वाइनिंग गुजरात के भुज में थी। मदन सिंह अप्रैल माह में छुट्टी लेकर घर आया था और 20 मई को जाना था। 2 मई को तबीयत बिगड़ी थी। वह अपनी बहन निर्मला गांव गुसाईंयाणा में जलवा पूजन में गया हुआ था। वहीं पर पेट दर्द होने लगा और तबीयत बिगड़ी। वह सभी पहले मदन सिंह को भादरा के निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां से सिरसा और सिरसा से हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए। हिसार के निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था। 20 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर आए तो दोबारा तबीयत बिगड़ गई। बीपी डाउन होने लगा। इसके बाद बीसीएफ के दिल्ली स्थित अस्पताल में गए। वहां टेस्ट के लिए एआइआइएमएस में रेफर कर दिया। वहां दाखिल नहीं किया। इसके बाद पैनल वाले सेक्टर 6 गाजियाबाद में स्थित एवी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां पर 15 दिन रखा और बाद में मेदांता में रेफर कर दिया। मेंदाता में 12 दिन दाखिल रखा और बाद में दिक्कत बिगड़ती गई। पैन क्रियाज का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद लगातार शुगर, बीपी की दिक्कत होने लगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:30 pm

नाम की गलती से निर्दोष राजवीर को 22 दिन जेल:17 साल का न्याय संघर्ष, कोर्ट ने दिए पुलिस पर कार्रवाई के आदेश

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक निर्दोष व्यक्ति राजवीर पुत्र मोहर सिंह को महज नाम की गलती के चलते 22 दिन की जेल की सजा और करीब 17 वर्षों तक अदालती चक्कर लगाने पड़े। क्या है मामला... 31 अगस्त 2008 को तत्कालीन कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश ने नगला भंत के चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया, जिनमें एक नाम राजवीर पुत्र मोहर सिंह भी शामिल था। जांच के दौरान 1 दिसंबर 2008 को तत्कालीन एसआई शिवसागर दीक्षित ने राजवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गैंग चार्ट में तीन आपराधिक मुकदमे दर्शाए गए, जो कि दरअसल राजवीर के भाई रामवीर के विरुद्ध दर्ज थे – राजवीर पूरी तरह निर्दोष था। 17 साल की लंबी कानूनी लड़ाई और बरी होने का फैसला राजवीर ने आगरा कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी निर्दोषता साबित करने की कोशिश की। सुनवाई के दौरान तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने स्वयं कोर्ट में गलती स्वीकार की, कि आपराधिक इतिहास राजवीर का नहीं, बल्कि उसके भाई रामवीर का है। अब विशेष गैंगस्टर कोर्ट के एडीजे स्वप्नदीप सिंघल ने राजवीर को साक्ष्य के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही के आधार पर पूरी तरह बाइज्जत बरी कर दिया है। प्रशासनिक लापरवाही पर कोर्ट की तीखी टिप्पणी कोर्ट ने कहा कि यह मामला अत्यंत आपत्तिजनक और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक है। डीएम और एसपी ने भी गैंग चार्ट को बिना पर्याप्त दस्तावेजी परीक्षण के ही मंजूरी दी, जो दर्शाता है कि उन्होंने भी कर्तव्य पालन में गंभीर चूक की। 5 नवंबर 2019 और 18 जनवरी 2021 को न्यायालय ने एसपी को आदेश दिए थे कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और रिपोर्ट दी जाए, लेकिन आदेशों का पालन नहीं हुआ। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश कोर्ट ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई राधेश्याम समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और कठोर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी मैनपुरी को निर्देश दिया गया है कि वे राजवीर की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोर्ट को समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:29 pm

मोहम्मदपुर का नाम बजरंगपुर हुआ तो पटाखे छोड़े:खरगोन में ग्रामीणों ने दीप जलाकर जश्न मनाया; बोले- गांव को नई पहचान मिली

खरगोन जिले के गोगावां तहसील का मोहम्मदपुर गांव अब बजरंगपुर के नाम से जाना जाएगा। लगभग 700 साल में गांव को तीसरा नाम मिला है। पहले रतनपुर, फिर मोहम्मदपुर और अब बजरंगपुर नाम रखा गया है। नई पहचान मिलने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल है। उन्होंने दीप जलाकर पटाखे छोड़े। मिठाइयां बांटकर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन किया और प्रभात फेरी निकाली। ग्रामीण बोले- वर्षों पुरानी मांग पूरी हुईदरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने गांव का नाम बजरंगपुर करके राजपत्र में प्रकाशन कर अधिसूचना जारी कर दी है। समाजसेवी नरेंद्र चौहान ने बताया कि यह 25 साल पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि अब गांव को नई पहचान मिल गई है और वे बेहद खुश हैं। उनके अनुसार औरंगजेब ने गांव का नाम रतनपुर से बदलकर मोहम्मदपुर कर दिया था। गांव में 500 वर्ष पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा हैग्राम पंचायत के सचिव कमलेश कुमरावत ने बताया कि गांव का नाम परिवर्तन पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत हुआ है। अब से सभी सरकारी अभिलेखों में यही नाम दर्ज रहेगा। गांव में लगभग 500 वर्ष पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा है। यह गांव की धार्मिक चेतना का केंद्र है। इसी के नाम पर गांव का नामकरण किया गया है। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस बदलाव की मांग की थी। उनकी भावना थी कि गांव का नाम बजरंगबली के नाम पर बजरंगपुर रखा जाए। अब सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:29 pm

गोरखपुर में सड़क हादसे में महिला की गई जान:पिपराइच में ट्रक की चपेट में आई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल

पिपराइच में एक सड़क हादसे में 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना पिपराइच नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सुभाष चौक के पास हनुमान मंदिर के निकट हुई। ट्रक की चपेट में आई बाइक जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बुजुर्ग निवासी दिगम्बर यादव बाजार से लौटते समय अपनी मां ललिता देवी को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे। सोनबरसा मोड़ पर उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया हादसे के बाद चालक वाहन लेकर सोनबरसा की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ललिता देवी को सीएचसी पिपराइच पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अपनी संतुष्टि के लिए शव को मेडिकल कॉलेज ले जाया। बाद में पुलिस कार्रवाई के लिए उसे वापस पिपराइच सीएचसी लाया जा रहा है। फरार वाहन चालक की तलाश जारी इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी पुरोषोत्तम आंनद सिंह ने बताया मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:27 pm

महराजगंज में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियां:जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, सुविधाओं का लिया जायजा

महराजगंज में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा धनेई, डॉ. बी.आर. राजकीय डिग्री कॉलेज और महामाया आई.टी. पॉलिटेक्निक का दौरा किया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल टीम, साफ-सफाई, बिजली, पानी, बायोमैट्रिक मशीन और क्लॉक रूम जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जीएसवीएस कॉलेज में पड़े मलबे को तत्काल हटाने और खिड़की-दरवाजों की मरम्मत के आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल की मरम्मत अगले दिन तक पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और प्रतिबंधित सामग्री को परीक्षा केंद्रों में न आने देने के निर्देश दिए। बारिश की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक फ्रिस्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया। केंद्र व्यवस्थापकों को साफ शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, जेनरेटर और अन्य आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बायोमैट्रिक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता और प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने केंद्रों की चेकलिस्ट के अनुसार जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा के दिन किसी भी समस्या के लिए संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। निरीक्षण के दौरान एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:27 pm

इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर शादी तुड़वाने वाला आरोपी गिरफ्तार:सगाई करने वाली युवती को भेजें गलत मेसेज और गंदी बातें

सगाई के एक माह बाद फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक की होने वाली पत्नी को गलत व गंदी बातें बताकर छवि खराब की। समाज और परिवार में छवि खराब हो गई। साथ ही शादी टूट गई। मामला बाड़मेर कोतवाली थाने इलाके सिटी का है। अब पुलिस ने एक साल बाद फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने वाली आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार 24 जुलाई 2024 को कार्तिक पुत्र संपतराज निवासी कल्याणपुर मार्ग नं 4 ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 13 मई 2024 को मेरी सगाई तय हुई थी। लेकिन 15 जून 2024 को किसी अनजान व्यक्ति ने एक फर्जी इस्टाग्राम आईडी प्रिया जैन के नाम से बनाई। सगाई होने वाली युवती से को कार्तिक के प्रति गलत व गंदी बातें बताकर ओर मेरी छवि को खराब किया। इससे युवक की परिवार व समाज में छवि खराब हो गई। युवक मानसिक रूप से भी डिप्रेशन में चला गया। शादी की तैयारी में सारी बुकिग हो चुकी थी। वो सब पैसा खराब हो गया। जांच अधिकारी दामोदर कुमार ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देश एएसपी जसाराम बोस, बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा सुपरविजन में जांच पड़ताल की गई। इस्ट्राग्राम आईडी की युआरएल लेकर उसके बाद आईपी एड्रेस से ट्रेस किया गया। जिसमें आईपीडीआर में आरोपी रंजत सेठीया पुत्र श्याम सुंदर निवासी गायत्री मंदिर के पास धोरीमन्ना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:26 pm

जयपुर में बदमाशों ने 9 लाख रुपए लूटे!:कार में डालकर किया किडनैप, 2 KM दूर रास्ते में फेंक भागे

जयपुर में बैंक से शुक्रवार दोपहर कैश लेकर निकले युवक से 9 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी बताकर बदमाश कार में डालकर युवक का किडनैप कर ले गए थे। वारदातस्थल से 2 KM दूर रास्ते में फेंककर बदमाश फरार हो गए। बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया- पीड़ित जयवंत जोधपुर का रहने वाला है। जयपुर आने पर जसवंत ने दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से शुक्रवार दोपहर 9 लाख रुपए निकाले थे। बैंक के बाहर आए चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बनाकर जसवंत को उठा लिया। कार में डालकर उसे अपने साथ ले गए, जिसके बारे में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। किडनैप कर करीब 2 KM दूर ले जाकर जीटी के पास रास्ते में फेंक कर बदमाश फरार हो गए। नहीं दी शिकायत लोगों की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस ने किडनैप जसवंत की जानकारी कर तलाश शुरू की। जीटी के पास मिलने पर पुलिस उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले आई। पीड़ित की ओर से किडनैपिंग कर लूट मामले में शिकायत नहीं दी गई। पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर जांच की। CCTV फुटेज में बदमाशों के साथ जसवंत हंसते हुए बात करता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि बैंक से पैसे निकलवाने के बाद आपस में विवाद होने पर घटना हुई। पुलिस जसवंत से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:24 pm

गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी लापता:बदमाशों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, CCTV कैमरा खंगाल रही पुलिस

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी व आयुष्मान हॉस्पिटल के मालिक अशोक जायसवाल शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वह सुबह 5:30 बजे स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम गए थे। लेकिन सुबह 9 बजे तक घर नहीं लौटे। तब परेशान होकर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सुबह करीब 10 बजे उनकी पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप काल आया। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने अशोक को अपहरण करने की बात कही। फिरौती में 1 करोड़ रुपये की मांग की। कॉल पर अशोक से बात भी कराई गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बस्ती जिले में तैनात डॉ. सुषमा जायसवाल के पास जैसे ही फोन आया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत शाहपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। सर्विलांस टीम की मदद से तलाश शुरू कर दी गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- यह मामला किसी लेन-देन या निजी विवाद से जुड़ा लग रहा है। हालांकि अपहरण की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। कॉल करने वाले की पहचान की कोशिश हो रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।अशोक जायसवाल का आवास पादरी क्षेत्र में है। वहीं पर निजी अस्पताल चलाते हैं।सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिसशाहपुर थाना पुलिस रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मोबाइल काल डिटेल और वाट्सएप नंबर की आईपी ट्रेसिंग की जा रही है। परिजनों से मिले शुरुआती इनपुट के अनुसार, किसी स्पष्ट दुश्मनी या धमकी की बात पहले सामने नहीं आई थी। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:23 pm

सीकर में अब पुलिस रोजाना शाम को पैदल गश्त करेगी:दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई,बिना नंबरी और मॉडिफाइड गाड़ियां जब्त होगी

सीकर में नए एसपी प्रवीण नायक नुनावत के ज्वॉइन करने के बाद आज से पुलिस ने पैदल गश्त शुरू कर दी है। एसपी के आदेश के बाद आज जिले के समस्त थाना इलाकों में शाम 6 से 8 बजे तक पुलिस ने पैदल गश्त की। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले लोगों से समझाइश की गई। जल्द ही इन पर कार्रवाई भी शुरू होगी। इसके साथ ही बिना नंबर,ब्लैक फिल्म लगी और मॉडिफाइड गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सीकर शहर में कोतवाली पुलिस के द्वारा जाट बाजार, स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से समझाइश की गई। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि वह आगे भी अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ अब कार्रवाई शुरू की जाएगी। कोतवाली पुलिस के द्वारा सीकर के कल्याण सर्किल पर मॉडिफाइड गाड़ियों, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनका पुलिस ने चालान किया। वहीं उद्योग नगर इलाके में थाना अधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के द्वारा टीम के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान पिपराली रोड और पिपराली चौराहे पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सामान हटवाया गया। इसके अतिरिक्त पिपराली चौराहे पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पैदल गश्त की जानकारी देते शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है। रोजाना 6 से 8 बजे तक पुलिस इलाके में पैदल गश्त करेगी। सभी दुकानदारों से अपील है कि वह दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करें। इन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस गश्त के दौरान मॉडिफाइड,बिना नंबरी और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:21 pm

सुनवाई के दौरान जजों ने पोर्टल पर देखी फर्जी मार्कशीट:एमपीएनआरसी में मिली गड़बड़ी; एमपी ऑनलाइन को निर्देश- डेटा से कोई छेड़छाड़ न हो

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आज नर्सिंग घोटाले से संबंधित मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने एमपी ऑनलाइन को निर्देश दिए कि नर्सिंग से संबंधित मामले पर किसी भी डेटा से बिल्कुल भी छेड़छाड़ ना हो। बता दें कि लॉ स्टूडेंट की याचिका पर सुनवाई हुई है। फैकल्टी की फर्जी मार्कशीट का मामला दरअसल, मध्यप्रदेश में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और एडमिशन में गड़बड़ियों के मामले में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता की ओर से सेंधवा नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज पेश कर आरोप लगाए गए थे की सीबीआई के द्वारा दो बार जांच की गई। कॉलेज सूटेबल पाए जाने के बाद उक्त कॉलेज को 2024-25 की मान्यता प्रदान की गई थी, जबकि कॉलेज के द्वारा मान्यता के आवेदन में दर्शाए गए फैकल्टी की मार्कशीट फर्जी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से उस कॉलेज की फाइल तालाब की थी। किसी और के नाम पर मिला रिकॉर्ड आज की सुनवाई में सीबीआई की ओर से बताया गया कि याचिकाकर्ता के द्वारा प्रस्तुत की गई मार्कशीट सीबीआई के रिकॉर्ड किसी और नाम से पाई गई है इसलिए याचिकाकर्ता से पूछा जाए कि यह मार्कशीट किस स्रोत से प्राप्त की है। हाईकोर्ट के द्वारा पूछे जाने पर याचिकाकर्ता के द्वारा चलती सुनवाई में नर्सिंग काउंसिल के आधिकारिक पोर्टल पर फर्जी मार्कशीट खोलकर ना सिर्फ दिखाई गई, बल्कि दोनों न्यायाधीशों ने स्वयं याचिकाकर्ता के बताए अनुसार एमपीएनआरसी के पोर्टल पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड की जिससे पुष्टि की गई कि याचिकाकर्ता के द्वारा पेश की गई नर्सिंग काउंसिल के मान्यता के रिकॉर्ड का ही हिस्सा है। कोर्ट ने एक फर्जी मार्कशीट देखकर कड़ा आश्चर्य व्यक्त करते हुए सीबीआई को निर्देश दिए कि जो फाइल उनके द्वारा कोर्ट में पेश की गई है उसकी एक प्रति याचिकाकर्ता को भी सौंपी जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एमपी ऑनलाइन को निर्देश दिए हैं कि नर्सिंग काउंसिल का ऑनलाइन डेटा में कोई भी हेरफेर या बदलाव नहीं किए जाए, अगर आदेश का उल्लंघन हुआ तो भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अधीन मामला दर्ज कराया जाएगा । मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:20 pm

कविता और नाटक के जरिए गूंजा नशा मुक्ति का संदेश:बेगमगंज में आईजी-डीआईजी ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

बेगमगंज में युवाओं और आमजन में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नशे से दूरी, है जरूरी विषय पर शुक्रवार को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नशा मुक्ति पर आधारित लोकगीत, म्यूजिकल प्रस्तुति, कविताएं और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। प्रदीप सोनी 'शून्य' और कवि रितेश व्यास ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। सिलवानी की टीम ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रंगोली, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। अतिथियों ने रंगोली और पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आईजी, डीआईजी और एसपी ने नशे से होने वाले नुकसान को रेखांकित करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम, एसडीओपी, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की शौर्य दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली छात्र और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:20 pm

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत:कोरबा में गुस्साए लोगों किया चक्काजाम, ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। यह घटना उरगा चौक के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, बरीडीह गांव रहने वाले पुरुषोत्तम पटेल (35) और अयोध्या पटेल (38) दोनों रिश्तेदार थे। वह किसी काम से बाहर आए हुए थे और घर लौट रहे थे। बाइक सवार चांपा रोड से भैसमा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए। सिर में गंभीर चोटें आने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजा को लेकर अड़े हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। गुस्साए लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और सड़क के दोनों तरफ जाम लगा दिया। लोग ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग अड़े हुए हैं। जबकि इस चक्काजाम ने सड़क के दोनों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही- CSP मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। लोगों ने चक्काजाम किया है, जिन्हें समझने की कोशिश की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:19 pm

अनूपपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट:कलेक्टर ने कल सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की

अनूपपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 26 जुलाई को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया है। इससे विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी और जोखिम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह छुट्टी जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों में लागू होगी। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि अवकाश के कारण बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों की भरपाई अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:16 pm

सीएमएचओ के बाबू और नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य निलंबित:देवास में छात्राओं ने सफाई, भोजन-पानी सही न होने की शिकायत की थी

देवास जिला अस्पताल परिसर स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास में लापरवाही, अनियमितता और अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य निहारिका श्रीवास्तव और सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्थापना शाखा के बाबू पुरुषोत्तम पाटीदार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा द्वारा दो दिन पहले किए गए निरीक्षण और कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य द्वारा की गई है। छात्राओं की शिकायतों पर भड़की नाराजगीपिछले कई दिनों से नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज और हॉस्टल में गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्राओं के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की। छात्राओं ने आरोप लगाए कि अगर वे देर से कॉलेज पहुंचती हैं तो फाइन लगाया जाता है, हॉस्टल और कॉलेज में भोजन और पानी की व्यवस्था बदहाल है, साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। प्रशासन ने ली शिकायतों को गंभीरता सेप्रदर्शन के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट ने कॉलेज का निरीक्षण किया, तो कई अनियमितताएं और लापरवाहियां सामने आईं। इस पर कलेक्टर ने क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को प्रतिवेदन भेजकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। अब दोनों जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जांच जारी है और आगे भी दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:15 pm

मेरठ में हरियाली तीज का रंगारंग उत्सव:समीप्ता क्लब ने मनाई तीज, नृत्य और प्रतियोगिताओं ने बांधा समां

मेरठ के होटल द गैरिसन में शुक्रवार को समीप्ता ग्रुप ने हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया। मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर शुरू हुए इस उत्सव में शिव-पार्वती थीम पर नृत्य, तीज क्वीन, डांस और खेल प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अंजू और फैशन स्टाइलिस्ट निधि जैन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। अतिथियों का जोरदार स्वागतमुख्य अतिथि डॉ. अंजू वॉरियर, निधि जैन और बॉलीवुड कोरियोग्राफर एकता गुप्ता का समीपता ग्रुप की प्रबंधक संजना वत्स रस्तोगी, संरक्षक पूनम सक्सेना, महामंत्री पंकुल कपूर, उपाध्यक्ष कीर्ति बाटला और अन्य सदस्यों ने फूलों और पटके से स्वागत किया। प्रतियोगिताओं ने लूटी वाहवाहीशिव-पार्वती थीम पर नृत्य ने माहौल को भक्तिमय बनाया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में शीतल यादव पहले, आयुषी सिंघल दूसरे और नम्रता कौर तीसरे स्थान पर रहीं। डांस प्रतियोगिता में कनिका श्रीवास्तव ने पहला, शीतल यादव ने दूसरा और रजनी जुनेजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। खेल प्रतियोगिता में सविता सिंघल और आयुषी सिंघल ने बाजी मारी। आयोजन में सक्रिय योगदानकार्यक्रम को यादगार बनाने में रजनी जुनेजा, कनिका श्रीवास्तव, आयुषी सिंघल, नम्रता कौर, प्रिया रस्तोगी, शीतल यादव और अन्य सदस्यों की मेहनत अहम रही। यह उत्सव सांस्कृतिक रंगों और उत्साह का अनूठा संगम बना।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:15 pm

बाइक बेचकर अगले ही दिन चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ाया:उज्जैन में पुलिस ने जब्त की 19 लाख रुपए कीमत की 13 बाइक

उज्जैन के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र से चोरी हुई महंगे दो पहिया वाहनों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक 19 लाख रुपए कीमत की 13 महंगी बाइक पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ 4 फायनेंसर को भी आरोपी बनाया है। आरोपी पहले गाड़ी बेचता था। अगले ही दिन उसे चोरी करवा लेता था। वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने वाहनों के फर्जी फाइनेंस गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। फाइनेंस कंपनी के एजेंट्स भी शामिलथाना जीवाजीगंज क्षेत्र के ढाबा रोड निवासी आवेश खान ने 11 जुलाई को जावेद खान से एक बाइक खरीदी थी। दो दिन बाद 13 जुलाई को बाइक चोरी हो गई। बाइक हीरो होंडा शाइन 125 सीसी (MP13-ZN6535) को विक्रय पत्र लिखकर बेचा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पता चला कि चोरी जीशान, उमरान एवं मोंटू रघुवंशी ने की है। आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी आरोपी बाइक बेचने वाले जावेद खान के साथी हैं। जांच में सामने आया कि नागदा के 4 युवकों ने फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को अपने गिरोह में शामिल किया है। ये वाहनों का फर्जी फायनेंस करवाकर सस्ते दामों पर बेचते थे। इन्हीं फर्जी फायनेंस बाइक को आरोपी पहले बेचते थे। फिर अगले ही दिन उसकी चोरी कर लेते थे। 34 वाहन फाइनेंस करा लिएमहिदपुर के हिंदुजा लिलेंट फाइनेंस के एजेंट कपिल राठौर, रतलाम के आईडीएफसी फाइनेंस के एजेंट अक्षय, SDFC बैंक के एजेंट महेंद्र और बड़नगर के एसडीएफसी फायनेंस के एजेंट विनोद के साथ आरोपी मिले हुए थे। ये आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को 4-5 हजार रुपए देने का प्रलोभन देकर उनके दस्तावेज ले लेते थे। इसके बाद शोरूम से वाहन फायनेंस करवाकर कम दामों में लोगों को बेच देते थे। इन्होंने अब तक 34 वाहन फाइनेंस कराए हैं। जीवाजीगंज पुलिस ने 34 में से 13 वाहन जब्त कर लिए हैं। जिनकी कीमत लगभग 19 लाख रुपए है। प्रकरण में 2 आरोपी इमरान और मोंटू रघुवंशी को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी जीशान और जावेद पुलिस रिमांड पर है। उनसे वाहनों की बरामदगी की जा रही है। अब तक पुलिस ने नागदा निवासी इमरान खान, जावेद खान, जीशान खान, मोंटू रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:15 pm

घर से 20 लाख रुपए का सोना-चांदी और कैश चोरी:सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस; ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गया था परिवार

जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी का मामला सामने आया। चोर मकान से सोने चांदी के आभूषण और कैश चुरा कर ले गए। इसको लेकर मकान मालिक की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- मुरलीधर सोनी अपने परिवार सहित मेड़ता में अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। पीछे से मौका पाकर चोर घर में घुसे और सोने चांदी के जेवरात सहित कैश चुरा कर ले गए। चोरों ने मकान से 20 लाख रुपए कीमत का सोना और चांदी चुरा ली। चोर मकान से गले का हार, चूड़ियां, लूंग, रिपेयरिंग के आइटम, अंगूठियां आदि चुराकर ले गए। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें एक चोर मकान में चोरी करते हुए नजर आ रहा है। इधर फुटेज के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:14 pm

तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत:जौनपुर के अरंद गांव में वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरों से कर रही तलाश

जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के अरंद गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। टीम ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। पिछले कुछ दिनों में इसी गांव में लगभग आधा दर्जन मवेशियों को किसी जानवर ने मारकर उनका नर्म गोश्त खा लिया था। इस घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में सक्रिय है। स्थानीय निवासी उबैद, राम सूरत,सैफ,श्यामलाल, करन और मोहम्मद गालिब के अनुसार, वन विभाग की टीम लगातार खोजी अभियान चला रही है। ग्रामीण तेंदुए के डर से सहमे हुए हैं और अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:14 pm

कपूरथला में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाया:आरोपी युवक पर FIR, घटना के समय पिता मध्य प्रदेश गए थे

कपूरथला में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सब डिवीजन फगवाड़ा में थाना सिटी पुलिस ने की है। मोहल्ला रतनपुरा के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। उसकी छोटी लड़की की आयु लगभग 17 साल 9 महीने है। जब वह अपने गांव मध्य प्रदेश में गया हुआ था, तब उसकी पत्नी ने सूचित किया कि उनकी छोटी लड़की घर से कहीं चली गई है। पीड़ित पिता ने बताया कि वह तुरंत फगवाड़ा पहुंचा और जांच की। जांच में पता चला कि रतनपुरा निवासी गुलाब उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। एएसआई सुनील कुमार के अनुसार पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी गुलाब के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 366 ए के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:13 pm

मिर्जापुर में नाबालिग प्रेमी-युगल ने खाया जहर, किशोरी की मौत:इलाज के दौरान गई जान, डेढ़ वर्ष से चल रहा था प्रेम संबंध; किशोर की बची जान

सक्तेशगढ़ के चुनार कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार शाम को एक नाबालिग प्रेमी-युगल ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान देर रात 16 वर्षीय प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि युवक पूरी तरह स्वस्थ है। डेढ़ वर्ष से प्रेम चल रहा था संबंध घटना के अनुसार, मृतका का पड़ोस के गांव के एक किशोर से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। गुरुवार की शाम दोनों गांव से कुछ दूर एक स्थान पर मिले और एक-दूसरे से अलग होने के डर से दोनों ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान किशोरी की मौत जानकारी मिलने पर परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर पर जहर का असर कम होने से वह स्वस्थ है। मृतका के चाचा का आरोप है कि भतीजी शाम करीब पांच बजे धान की रोपाई करके घर लौटी थी। तभी पड़ोस की एक किशोरी उसे अपने घर ले गई, जहां पहले से ही आरोपी किशोर मौजूद था। उनका आरोप है कि किशोर ने उनकी भतीजी को प्यार के जाल में फंसाकर जहर खिला दिया। किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:12 pm

सरकारी स्कूल में कबाड़ मिला, प्रधान पाठक नहीं मिले:एसडीएम ने कलेक्टर को हकीकत प्रतिवेदन भेजने कहा; बच्चों को सुविधाएं देने बोले

बुरहानपुर के नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही और अव्यवस्था सामने आई, जबकि दूसरे स्कूल में पढ़ाई का माहौल और उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। एसडीएम ने लापरवाह स्कूल की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजने की बात कही है। बोरसल स्कूल में बच्चों की कमी, कबाड़ और पानी की परेशानीएसडीएम सबसे पहले ग्राम बोरसल की नवीन माध्यमिक शाला पहुंचे, जहां 60 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ 10-12 बच्चे ही उपस्थित थे। शिक्षक बच्चों की अनुपस्थिति का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।निरीक्षण के दौरान एक कक्षा में कोने में कबाड़ रखा मिला, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। बच्चों के लिए पीने के पानी की भी कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी। शिक्षकों ने बताया कि पानी स्टोर नहीं करते, नल आने पर ही भरते हैं। एसडीएम वाखला ने कहा कि इस स्कूल की स्थिति पर प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा। उर्दू स्कूल में पढ़ाई जारी, छात्रों से की बातचीतइसके बाद एसडीएम ने नेपानगर स्थित उर्दू स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्हें बोरसल के प्रभारी प्रधान पाठक भी मिले, जो जनशिक्षक होने के नाते अन्य स्कूलों में भी जाते हैं। उर्दू स्कूल में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। छात्रों की उपस्थिति अधिक थी और शिक्षक पढ़ाते हुए मिले। एसडीएम ने खुद बच्चों की कक्षा ली और विशेष रूप से दसवीं बोर्ड के छात्रों से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि वे आगे क्या बनना चाहते हैं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर भी दिए। एसडीएम वाखला ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:12 pm

स्टूडेंट सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट बोला- ये सिस्टम की नाकामी:इसे अनदेखा नहीं कर सकते; NCRB की रिपोर्ट- 2022 में 13 हजार छात्रों ने खुदकुशी की

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टूडेंट सुसाइड की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई और इसे सिस्टम की नाकामी बताया। कोर्ट ने कहा कि इन घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में बढ़ते आंकड़े परेशान करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में देशभर में कुल 1,70,924 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 13,044 छात्र थे। साल 2001 में यह आंकड़े 5,425 थे। 100 आत्महत्याओं में करीब 8 छात्र शामिल थे। इनमें से 2,248 छात्रों ने सिर्फ इसलिए जान दे दी, क्योंकि वे परीक्षा में फेल हो गए थे। कोर्ट ने कहा;- जब युवा बच्चे पढ़ाई के बोझ, समाज के तानों, मानसिक तनाव और स्कूल-कॉलेज की बेरुखी जैसी वजहों से अपनी जान दे रहे हैं, तो यह साफ दिखाता है कि हमारी पूरी व्यवस्था कहीं न कहीं फेल हो रही है। कोर्ट 15 अहम दिशा-निर्देश जारी किए सुप्रीम कोर्ट ने 17 वर्षीय NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में सुनवाई की, जो विशाखापट्टनम में पढ़ रही थी। उसकी मौत की जांच CBI से कराने की मांग आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूरे देश के लिए 15 अहम दिशा-निर्देश जारी किए। इसका मकसद छात्रों की मानसिक स्थिति को सुधारना और आत्महत्या की घटनाओं को रोकना है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि वह 90 दिनों के अंदर हलफनामा जमा करे, जिसमें यह बताया जाए कि छात्रों की मानसिक परेशानियों पर काम कर रही नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट और सुझाव कब तक पूरे किए जाएंगे। मार्च में कोर्ट ने टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया था सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में छात्रों की मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए 'नेशनल टास्क फोर्स' (NTF) बनाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि यूनिवर्सिटीज न केवल लर्निंग सेंटर बनें, बल्कि छात्रों के कल्याण और विकास के लिए जिम्मेदार संस्थान की भूमिका भी निभाएं। कॉलेजों को माता-पिता की तरह भूमिका निभानी होगीकोर्ट ने कहा कि कॉलेजों में आज भी जातिगत भेदभाव है, जिससे वंचित समुदायों के छात्रों में अलगाव की भावना बढ़ रही है। कॉलेज परिसरों में जाति आधारित भेदभाव संविधान के अनुच्छेद 15 का स्पष्ट उल्लंघन है। जब छात्र अपने घरों से दूर जाकर कॉलेजों में पढ़ते हैं, तो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को लॉको पेरेंटिस (अभिभावक की भूमिका) निभाने की जरूरत है। कॉलेजों को सिर्फ नियम लागू नहीं करना है, बल्कि संकट की घड़ी में छात्रों को भावनात्मक सहारा भी देना है। भारत में स्टूडेंट सुसाइड की रोकथाम के लिए सरकार ने ये नियम बनाए 1. मेंटल हेल्थकेयर एक्ट, 2017 इस एक्ट के अनुसार मानसिक विकारों से पीड़ित व्यक्ति को इसके लिए ट्रीटमेंट लेने और गरिमा के साथ जीवन जीने का पूरा हक है। 2. एंटी रैगिंग मेजर्स सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, रैगिंग की शिकायत आने पर सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को पुलिस के पास FIR दर्ज करानी होगी। साल 2009 में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में रैगिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानी UGC ने रेगुलेशन जारी की थी। 3. स्टूडेंट काउंसलिंग सिस्टम स्टूडेंट्स की एंग्जायटी, स्ट्रेस, होमसिकनेस, फेल होने के डर जैसी समस्याओं को सुलझाने के लिए UGC ने 2016 में यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स काउंसलिंग सिस्टम सेट-अप करने को कहा था। 4. गेटकीपर्स ट्रेनिंग फॉर सुसाइड प्रिवेंशन बॉय NIMHANS, SPIF NIMHANS यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस और SPIF यानी सुसाइड प्रिवेंशन इंडिया फाउंडेशन इस ट्रेनिंग को कराते हैं। इसके जरिए गेटकीपर्स का एक नेटवर्क तैयार किया जाता है जो सुसाइडल लोगों की पहचान कर सके। 5. NEP 2020 टीचर्स स्टूडेंट्स की सोशियो-इमोशनल लर्निंग और स्कूल सिस्टम में कम्यूनिटी इनवॉल्वमेंट पर ध्यान दें। साथ ही स्कूलों में सोशल वर्कर्स और काउंसलर्स भी होने चाहिए। -------------------------------------------- सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार, पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों जान दे रहे, इसे रोकने के लिए अब तक क्या किया सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा, 'कोटा में इस साल अब तक 14 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। आप एक राज्य के तौर पर इसे लेकर क्या कर रहे हैं? स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? एक राज्य के तौर पर क्या आपने इस पर कोई विचार नहीं किया?' पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:09 pm

टेंडर विवाद, अब पार्षद ने निगम आयुक्त को भेजा नोटिस:आयुक्त ने 3.34 करोड़ का टेंडर किया था निरस्त, कांग्रेस-भाजपा मामले में आमने-सामने

अंबिकापुर नगर निगम आयुक्त 3.34 करोड़ रुपए का टेंडर निरस्त किए जाने को लेकर अब कांग्रेस पार्षद ने लीगल नोटिस आयुक्त को भेजा है। निगम आयुक्त ने अपरिहार्य कारण बताकर टेंडर को निरस्त कर दिया था। मामले को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ नहीं मिलने पर टेंडर निरस्त करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने कहा है कि तकनीकी कारणों के कारण टेंडर निरस्त किया है। नगर निगम अंबिकापुर द्वारा 3.34 करोड़ रुपए के 26 कार्यों का टेंडर निकाला था। उक्त टेंडर का फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित थी। नगर निगम आयुक्त ने 22 जुलाई के दिनांक पर टेंडर निरस्त करने आदेश जारी कर दिया। इसकी जानकारी ठेकेदारों एवं कांग्रेस के लोगों को 23 जुलाई को मिली, जिस दिन अधिकांश टेंडर के फार्म निगम में स्पीड पोस्ट जमा हो गए थे। कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप कांग्रेस ने नगर में सड़क मरम्मत, सीसी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण के टेंडर को निरस्त करने को लेकर भाजपा पर हमला बोला। कांग्रेस ने राजनैतिक दबाव में टेंडर निरस्त करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य एक सप्ताह में नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं भाजपा महापौर ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना एवं भाजपा का बचाव किया। हालांकि वे टेंडर निरस्त करने को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सकीं। उन्होंने कांग्रेस के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में शहर की दुर्दशा करने का आरोप लगाया। महापौर ने शहर विकास के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति एवं 13 करोड़ के कार्यों की ई-टेंडरिंग की जानकारी दी। पार्षद ने भेजा कानूनी नोटिस नगर निगम द्वारा निर्माण कार्याे के टेंडर निरस्त किए जाने के खिलाफ वार्ड 19 के पार्षद शुभम जायसवाल ने अपने अधिवक्ता संतोष सिंह के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में निर्माण कार्यों के लिए बुलाई गई निविदा को निर्धारित तिथि को खोलने या तीन दिन के भीतर निविदा निरस्त करने का स्पष्ट कारण न बताने बताने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि निगम ने तीन करोड़ से अधिक के कार्यों की निविदा आमंत्रित की थी। निविदा की शर्तों के अनुसार निविदा फार्म बेचकर निगम ने 6 लाख 81 हजार की आय अर्जित की। 23 जुलाई 2025 को निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि थी। बिना किसी कारण के राजनीतिक दबाव में 22 जुलाई को निविदा निरस्त कर दिया गया। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सीसी रोड, नाली और सड़क मरम्मत का काम जनहित में किया जाना अत्यंत आवश्यक था। इससे नागरिकों की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। निविदा खोलने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। तय तारीख को निविदा खोलकर आगामी कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में रिट लगाने की तैयारी मामले को लेकर कांग्रेस निगम में सत्तासीन भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। मामले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट में रिट लगाने की तैयारी में है। इसकी कारण आयुक्त को कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:08 pm

हरदा में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस:कॉलेज में उमंग हेल्थ वर्कशॉप, एक्सपर्ट्स ने दिए तनाव प्रबंधन के टिप्स

हरदा के स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच आकर ऊर्जा की अनुभूति होती है। राष्ट्र निर्माण के लिए सशक्त, क्षमतावान और स्वस्थ युवाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए। इस दौरान होने वाली सामान्य मानसिक चिंताओं का समाधान समय पर करना चाहिए। डॉ. सिंह ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व भी बताया। गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील कीकार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपक ठाकुर (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि सामान्य मानसिक समस्याओं जैसे तनाव, नींद न आना, अकेलापन, आत्महत्या के विचार और नशे के समाधान के लिए जिला चिकित्सालय हरदा के कक्ष क्रमांक 09 में मन कक्ष बनाया गया है। यहां डिप्रेशन, आघात और नशे की लत का उपचार व काउंसलिंग सेवाएं प्रदान की जाती हैं। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी वी.के. बिछोतिया ने विद्यार्थियों से उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। डॉ. पियूष दोगने ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस आदत को छोड़ने में कैसे मदद करता है। जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आशीष साकल्ले ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में उमंग स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर काउंसलर के माध्यम से किशोर एवं युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य पर प्राथमिक स्क्रीनिंग, पोषण सुधार और प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम संचालक बसंत राजपूत ने युवाओं को मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में सचेत किया। मन कक्ष नर्सिंग ऑफिसर अंकित सिंह ने मनहित एप्प के लाभ बताए और सभी के मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाया। जिला अधिकारी मनीष शकरगाए ने टेली मानस हेल्पलाइन 14416 के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने कार्यक्रम आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए छात्रहित में ऐसी गतिविधियों के निरंतर आयोजन का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:06 pm

प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज:पुलिस पर फेंकी पानी की बोतल और पत्थर; कथा कराने की मांग को लेकर कर रही थीं प्रदर्शन

जालोर में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने के मामले में महिलाओं के खिलाफ कोतवाली थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं पर राज्यपाल का रास्ता रोकने और पुलिस पर पत्थर व पानी की बोतलें फेंकने का आरोप है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने देर रात तक कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया था। दरअसल, जालोर में कथा वाचक अभयदास महाराज की श्रावणमासीय कथा कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया था। इस दारौन महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर और पानी की बोतले फैंकी थी।इस दौरान एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के प्रस्तावित रूट को महिलाओं ने जाम कर दिया था। प्रशासन ने राज्यपाल को रूट बदलकर सर्किट हाऊस पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को रास्ते से हटाने की कोशिश की तो महाराज के समर्थक व पुलिस आमने सामने हो गए। इस दौरान कुछ महिलाओं ने भीड़ को रोकने के लिए तैनात पुलिस पर पानी की बोतलें फैंकी। जिसके बाद बैरिकेट तोड़ कर कलेक्ट्रेट तक पहुंचने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारने का प्रयास किया गया। जिस पर जालोर कोतवाल अरविन्द कुमार ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जालोर में श्रावणमासीय कथा वाचक अभयदास महाराज की कथा कराने की मांग को लेकर 21 जुलाई से महिला लगातार कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। कथा कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बार पुलिस व महाराज के समर्थक आमने सामने हो गए। आज भी नहीं मिली परमिशन कथा कराने की मांग को लेकर गुरुवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद समर्थकों ने एक कमेटी बनाई और अभयदास महाराज से कथा कराने की परमिशन के लिए अप्लाई किया। लेकिन शुक्रवार को भी परमिशन नहीं मिली। ऐसे बढ़ा था विवाद बता दें जालोर सनातन महोत्सव समिति के द्वारा जालोर के कथा वाचक अभयदास महाराज के श्रावणमासीय कथा का आयोजन कराया जा रहा था। 11 जुलाई की शाम को महाराज का नगर प्रवेश हुआ। 12 जुलाई को 5 हजार महिलाओं के साथ शहर में कलशयात्रा निकाली गई और कथा शुरू की। 15 जुलाई को जालोर स्वर्ण गिरी दुर्ग तक जाने वाले रास्ते पर स्थित बायोसा माताजी मंदिर के पास एक विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल को लेकर महाराज ने विवादित बयान दिया, जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता चला गया। 18 जुलाई को महिलाओं समेत अन्य समर्थक जुलूस के रूप में बायोसा मंदिर जाने लगे तो पुलिस ने बिना परमिशन के जाने से रोक दिया। 20 जुलाई की शाम को माताजी के दर्शन के बाद महाराज को पुलिस ने जालोर से अपने आश्रम भेज दिया। अब उनके समर्थक महाराज को जालोर बुलाने की मांग कर रहे हैं ये खबर भी पढ़ें राज्यपाल का रास्ता रोकने गई भीड़ को खदेड़ा, VIDEO:रूट बदलकर सर्किट हाउस पहुंचाया; पुलिस पर बोतलें फेंकी, बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की जालोर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का रास्ता रोकने गई भीड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। भीड़ ने पुलिस पर बोतलें फेंकी और बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। प्रदर्शन को देखते राज्यपाल को दूसरे मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचाया गया।(पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:05 pm

सरकारी स्कूल में अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित:निरीक्षण में हुआ खुलासा, रायगढ़ में DEO ने आदेश जारी किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एक सहायक शिक्षक अनुपस्थित था। संकुल प्राचार्य ने जब स्कूल का निरीक्षण किया, तो इसका खुलासा हुआ। मामले में बिना सूचना अनुपस्थित सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला नेवार में सहायक शिक्षक रामलाल पटेल पदस्थ है। 18 जून को जब संकुल प्राचार्य ने स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया, तो सहायक शिक्षक रामलाल पटेल स्कूल में अनुपस्थित मिला। इस दौरान स्कूल संचालन मिड डे मील प्रभारी द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि रामलाल पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के कार्यालय में उपस्थित होकर अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के साथ स्कूल समय में बातचीत करते रहे, जिससे उनके अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई। इससे स्कूल का संचालन और माध्यन्ह भोजन बाधित हुआ। DEO को दी गई जानकारीऐसे में इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। जहां जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही रामलाल पटेल को निर्देशित किया गया है कि वह निलंबन अवधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ के अधीन काम करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:03 pm

जेल बना रहे मजदूरों ने काम से मना किया:ठेकेदारों ने दी काम बंद करने की चेतावनी; बिल भुगतान नहीं होने से नाराजगी

छिंदवाड़ा की सेंट्रल जेल निर्माण काम में लगे मजदूरों ने शुक्रवार को विरोध किया। उन्होंने रुपए न मिलने की बात करते हुए काम करने से मना कर दिया। इस काम में लगी मुख्य कंपनी के मैनेजर ने रुपए देने की बात कही लेकिन नीचे काम करने वाले ठेकेदारों ने इसे मना कर दिया। ठेकेदार आकाश साहू ने बताया कि करीब 200 मजदूर रोजाना और कुल 450 मजदूर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। पर्याप्त वेतन न मिलने के कारण मजदूर अब गांव लौटने से मना कर रहे हैं। कई ठेकेदारों ने उमरानाला चौकी में आवेदन देते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे काम बंद कर देंगे। ठेकेदारों का कहना है कि मजदूर उनसे पैसे मांग रहे हैं जबकि कंपनी से उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल रहा। खुले तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत पिछले दिनों निर्माण स्थल पर खुले तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन आगे कोई जांच नहीं हो सकी। ठेकेदारों का आरोप है कि सुरक्षा उपकरण तक कंपनी की ओर से नहीं दिए जा रहे हैं। अब तक तीन हादसे हो चुके हैं लेकिन कंपनी ने किसी भी मामले में जिम्मेदारी नहीं ली। PIU विभाग ने झाड़ा पल्ला, लेबर इंस्पेक्टर बोले होगी कार्रवाईपीडब्ल्यूडी विभाग (PIU) के संतोष ठाकुर ने कहा कि हमारी ओर से निर्माण कार्य कर रही मुख्य कंपनी श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भुगतान किया जाता है, वह अपने स्तर पर ठेकेदारों और मजदूरों को कैसे भुगतान करते हैं, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं रहती। वहीं लेबर इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा ने कहा कि मजदूरों को समय पर भुगतान करना कंपनी की जिम्मेदारी है। ऐसी शिकायतें मिली हैं। सोमवार को निर्माण स्थल पर जांच की जाएगी। श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने आसपास के जिलों के ठेकेदारों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम दे रखा है। शासकीय निर्माण प्रोजेक्ट की गति इस विवाद से प्रभावित हो रही है, लेकिन ठेकेदारों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि समय पर भुगतान नहीं हुआ तो वे जिम्मेदार नहीं होंगे। श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ओम राठौर का दावा है कि सभी 18 ठेकेदारों को हर माह वेतन का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन मौके पर मौजूद ठेकेदारों ने उनके इस दावे को सिरे से नकारते हुए आरोप लगाया। केवल 30 फीसदी भुगतान ही किया जा रहा है, जिसमें से जीएसटी की राशि भी उनसे वसूली जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:01 pm

फिरोजाबाद में 9 आरोपियों को आजीवन कारावास:2014 में चचेरे भाई की गोली मारकर की थी हत्या, जुर्माना भी लगा

फिरोजाबाद न्यायालय ने हत्या के मामले में नौ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला थाना नसीरपुर के क्षेत्र कल्याणपुर का है। यहां 2014 में रामसिंह की मारपीट कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई श्याम सिंह ने अशोक कुमार, किशोर, नवल सिंह, रंधोर, नरेंद्र, मुनेंद्र, धीरेन्द्र, उपेंद्र, सुरेन्द्र और रामरतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। यह मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश कोर्ट संख्या 3 पोक्सो राजीव सिंह की अदालत में चला। मुकदमे की पैरवी विशेष लोक अभियोजक प्रिय प्रताप सिंह ने की। मुकदमे के दौरान एक आरोपी रामरतन की मृत्यु हो गई। अदालत में कई गवाहों ने गवाही दी और अनेक साक्ष्य पेश किए गए। गवाहों की गवाही और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने अशोक कुमार, किशोर, नवल सिंह, रंधोर, नरेंद्र, मुनेंद्र, धीरेन्द्र, उपेंद्र और सुरेन्द्र को दोषी माना और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 9:00 pm

विदिशा के डायल 100 पायलटों ने लगाई CM से गुहार:बोले- नई कंपनी नौकरी से हटा रही, परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा

पुलिस विभाग में डायल 100 वाहन चलाने वाले पायलटों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने विदिशा कलेक्टर और एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पायलटों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। अब डायल 100 सेवा को 112 नंबर में बदला जा रहा है। नई कंपनी के आने के बाद उन्हें यह कहकर हटाया जा रहा है कि वे दसवीं पास नहीं हैं। नई कंपनी आठवीं पास या कम पढ़े-लिखे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। पायलटों ने बताया कि उनका वर्षों का अनुभव और समर्पण नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बोले- हम कोरोना काल में भी नहीं रुकेपायलट सुनील यादव ने कहा कि वे 2016 से डायल हंड्रेड में सेवा दे रहे हैं। कोरोना काल में भी बिना रुके उन्होंने सेवा की। कई साथी संक्रमित भी हुए, लेकिन वे पीछे नहीं हटे। अब केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें हटाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उनका अनुभव और समर्पण कोई मायने नहीं रखता। पायलटों ने अपील की कि शासन-प्रशासन उनकी स्थिति को समझे और रोजगार से जुड़ी इस परेशानी को गंभीरता से लें। पायलटों की प्रमुख मांगें हैं कि नई कंपनी द्वारा हटाए जा रहे पुराने कर्मचारियों को फिर से सेवा में लिया जाए। अनुभव के आधार पर नियुक्ति की जाए, न कि केवल शैक्षणिक योग्यता पर। साथ ही जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल में सेवा दी, उन्हें प्राथमिकता दी जाए।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:59 pm

बलरामपुर में युवक के साथ मारपीट:गुटखा मांगने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला

बलरामपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर में मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। गांव के निवासी शिवशंकर ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में गांव के ही तीन लोगों पर हमला करने और धमकाने का आरोप लगाया है। घटना 22 जुलाई की रात करीब 12:00 बजे की है। शिवशंकर अपने घर के पास दरवाजे पर लेटे हुए थे। तभी गांव के दो लोग वहां पहुंचे और गुटखा व सिगरेट की मांग करने लगे। शिवशंकर ने रात में इस तरह आने पर आपत्ति जताई। इस पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर उन्हें धमकी दी और कहा कि सुबह मिलते हैं, तब बताते हैं। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी अगले दिन 23 जुलाई की सुबह करीब 6:00 बजे शिवशंकर शौच के लिए गांव के बाहर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर मारपीट की और कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। शिवशंकर के शोर मचाने पर उनका बेटा प्रेम शंकर मौके पर पहुंचा। हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। हल्ला सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पीड़ित पक्ष डरा-सहमा हुआ है और उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:58 pm

जनशक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रतिमा ने मांगी सुरक्षा:गाड़ी रोककर अज्ञात लोगों धमकी देने का आरोप, घर में चोरी की शिकायत लेकर पहुंची एसपी कार्यालय

बागपत में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की जिला अध्यक्ष प्रतिमा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं से अधिकारियों को अवगत कराया। प्रतिमा ने बताया कि कुछ दिनों से अज्ञात लोग उन्हें डरा रहे हैं। रात में उनके घर के बाहर संदिग्ध लोग दिखाई दिए थे। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, उनकी गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की गई थी। उस समय उन्होंने मोबाइल से अज्ञात लोगों के फोटो खींचकर पुलिस को दिखाए। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके मकान में चोरी हुई थी। लेकिन इस मामले में भी उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। प्रतिमा ने कहा कि काफी समय से उन्हें डराने की कोशिश हो रही है। संदिग्ध लोग लगातार उनकी गाड़ी और मकान की निगरानी करते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इन संदिग्धों पर कार्रवाई करने और अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:57 pm

ग्वालियर; चौराहे पर मिला नवजात शिशु का भ्रूण:पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही आरोपी की तलाश, आसपास के अस्पतालों से मांगी जानकारी

ग्वालियर में लाला का बाजार चौराहे पर एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:00 बजे स्थानीय लोगों ने भ्रूण पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही माधौगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने नवजात शिशु के भ्रूण को उठवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस आसपास के नर्सिंग होम और अस्पतालों से हाल ही में पैदा हुए नवजात शिशुओं की जानकारी जुटा रही है। रात में घर लौटते वक्त लोगों ने देखा था घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग रात में अपने घर जा रहे थे। तभी उन्होंने चौराहे के पास कोने में नवजात शिशु का भ्रूण पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब भ्रूण फेंकने वाले की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही क्षेत्र के अस्पतालों और नर्सिंग होम से संपर्क कर हाल ही में हुए प्रसव की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पीएम रिपोर्ट के आने पर होगी अग्रिम कार्रवाई माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि लाल का बाजार चौराहा के पास एक नवजात शिशु का भ्रूण पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के भ्रूण को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि यह बच्चे का शव यहां किसने फेंका है इसके लिए आसपास के नर्सिंग होम हॉस्पिटल में हाल ही में पैदा नवजात शिशु की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:52 pm

लखनऊ में LDA का गांव वालों ने किया विरोध:अफसरों से हुई नोंकझोंक, बिना निर्माण किए लौटी

लखनऊ के छंदोईया गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एलडीए की टीम सड़क निर्माण के लिए पहुंची। गांव के चारों ओर बनने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और टीम को काम शुरू नहीं करने दिया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि एलडीए के अफसर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे, जबकि गांववालों ने फैसले के लिए दो दिन का वक्त मांगा। लेकिन अधिकारियों ने सुनने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने जब यह पूछा कि क्या सड़क निर्माण के दौरान किसी भी घर को तोड़ा नहीं जाएगा, तो इस पर भी कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया। लगातार कई घंटों तक चली नोकझोंक और बहस के बाद आखिरकार दोपहर करीब 4:30 बजे एलडीए की टीम को बिना काम किए लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी शर्तों पर स्पष्टता नहीं होगी और कोई भी मकान तोड़े जाने का डर बना रहेगा, तब तक वे सड़क निर्माण नहीं होने देंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:51 pm

दैनिक भास्कर ने 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया:कलेक्टर बोलीं- अभिभावकों के योगदान, समर्पणभाव और प्रोत्साहन से मिलती है सफलता

नर्मदापुरम में शुक्रवार को दैनिक भास्कर ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। शहर के साईं कृष्णा हिल व्यू रिसॉर्ट में शाम 5 बजे दैनिक भास्कर प्रतिभा सम्मान-2025 आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के हाथों 10वीं और 12वीं सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए 250 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान मिला। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक सेज यूनिवर्सिटी (इंदौर और भोपाल) रही। नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मानित हुए। कलेक्टर सोनिया मीना ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए और कहा कि कठिन परिश्रम, समर्पण और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है। कलेक्टर ने कहा इस सफलता में विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, शिक्षकों की भूमिका को भी कम नहीं आंका जा सकता है। माता-पिता बच्चों के लिए अपना तन,मन, धन अब कुछ लगाते है, ताकि बच्चें को अच्छा जीवन और अच्छा भविष्य मिल सकें। माता-पिता के योगदान, समर्पण भाव, प्रोत्साहन के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन भी दिया गया और विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर दैनिक भास्कर नर्मदापुरम के संपादक बसंत शर्मा, यूनिट हैड सीपी भार्गव और एजुकेशन वर्टिकल हैड एजीएम अश्विनी बुशाल (भोपाल), सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत उपस्थित रहे। एमपी बोर्ड और सीबीएसई में प्रथम श्रेणी आने वाले बच्चें सम्मानितएमपी बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई परीक्षा में प्रथम श्रेणी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट की गईं। सम्मान समारोह शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किए गए थे। कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:49 pm

कोटा में वाहन चोर गिरफ्तार, 15 बाइक और स्कूटी बरामद:उद्योग नगर पुलिस की कार्रवाई; झालावाड़ और कोटा ग्रामीण के 2 आरोपी पकड़े

कोटा शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए डीएसपी लोकेन्द्र पालीवाल और उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह के निर्देशन में डीएसटी की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अनिल कुमार पोटर (25) निवासी तेजाजी का मोहल्ला, गांव आकोदिया, थाना पनवाड़, जिला झालावाड़ और दिनेश कुमार (40) निवासी मेघवाला का मोहल्ला, गांव कसार, थाना मण्डाना, जिला कोटा ग्रामीण शामिल हैं। मामले का खुलासा 16 जून को हुआ, जब फरियादी गोविन्द सिंह देवड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल 29 मई को कंसुआ कार बाजार के सामने से चोरी हो गई थी। घटना के बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने जेके फैक्ट्री रोड कोटा पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी अनिल कुमार पोटर को गिरफ्तार किया। अनिल की निशानदेही पर दूसरे आरोपी दिनेश कुमार को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 15 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:48 pm

सारंगढ़ कलेक्टर ने 55 अधिकारी-कर्मचारी को जारी किया नोटिस:इंस्पेक्शन के दौरान सभी थे नदारद, बोले- जवाब मिलने के बाद होगी कार्रवाई

सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी और आदिवासी विकास कार्यालय का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 55 अधिकारी और कर्मचारी नदारद पाए गए। कलेक्टर ने सभी नदारद कर्मियों को सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि जवाब मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी शामिल नोटिस मिलने वाले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले, कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे शामिल हैं। भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू और सहायक ग्रेड-3 गीता नायक भी गायब थे। तहसील कार्यालय के कई कर्मचारी एब्सेंट खनिज शाखा, खाद्य शाखा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय के कई कर्मचारी भी गैरमौजूद पाए गए। लोक निर्माण विभाग के मानचित्रकार ठाकुर राम राठिया, सहायक मानचित्रकार गिरीश पटेल और अन्य कई कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया गया। जनपद पंचायत सारंगढ़ कार्यालय का भी निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने जनपद पंचायत सारंगढ़ का भी निरीक्षण किया। वहां लेखा अधिकारी मालिकराम लहरे और स्टेशन मास्टर आरएल चौहान गैरहाजिर मिले। विद्युत विभाग में सहायक ग्रेड-3 ज्योति पटेल, रुस्तम बंजारे और मीन निराला भी गायब थे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:47 pm

कर्मचारी महासंघ ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र:वेतन विसंगति, एनपीएस राशि को जीपीएफ में जमा करने समेत 25 सूत्रीय मांगें रखीं

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधांशु पंत से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में महासंघ ने 25 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। महासंघ ने खेमराज कमेटी द्वारा अधिकांश संवर्गों की वेतन विसंगतियों को यथावत छोड़ने पर आपत्ति जताई है। इसके समाधान के लिए एक उच्च स्तरीय मंत्री मंडलीय कमेटी के गठन की मांग की गई है। कमेटी कर्मचारी संगठनों का पक्ष सुनकर समस्याओं का निराकरण करेगी। ये है मुख्य मांगे प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारियों की एनपीएस कटौती जमा राशि को पीएफआरडीए खाते से जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करना शामिल है। इसके अलावा एसीपी लाभ 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 वर्ष पर देने की मांग की गई है। महासंघ ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 3600 के स्थान पर 4200 ग्रेड पे देने और लेवल L5 को 25500 आरंभिक वेतन देने की मांग भी रखी है। बजट घोषणा के अनुसार ठेका कर्मचारियों को कार्मिक विभाग की संस्था के अंतर्गत आदेश जल्द जारी करने की मांग भी की गई है। अन्य मांगों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों और टीएसपी क्षेत्र के कर्मचारियों को गृह जिलों में विकल्प पत्र के अनुसार स्थानांतरण, ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता और अर्जित अवकाश की सीमा 300 से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति तक जोड़ने की मांग शामिल है। महासंघ ने परिवहन विभाग और जेसीटीएल कर्मचारियों को राज्य सरकार की ट्रेजरी से भुगतान करने की मांग की है। वाहन चालकों को ड्यूटी समय के अलावा ओवरटाइम और हार्ड ड्यूटी एलाउंस देने की मांग भी रखी गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कर्मचारियों को नियमित पदोन्नति, होमगार्ड के कर्मचारियों को 12 महीने की ड्यूटी और विद्युत विभाग में सूचना सहायकों के अतिरिक्त पद सृजित करके पदोन्नति देने की मांग भी की गई है। अन्य मांगों की सूची अन्य मांगों में आरजीएचएस के इलाज में गंभीर परिस्थितियों में राहत, मुद्रण विभाग में नई भर्तियां, मृतक आश्रितों की टंकण परीक्षा विभाग स्तर पर करवाना, पेंशनर का 5 प्रतिशत प्रत्येक 5 वर्ष में बढ़ाना और प्रबोधकों का पदनाम अध्यापक करना शामिल है। महासंघ ने सभी विभागों में डीपीसी कैलेंडर जारी करने, महिला कर्मचारियों के लिए सभी विभागों में क्रैच सुविधा प्रारंभ करने और समस्त विभागों एवं निगम बोर्ड में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्तियां करने की मांग भी की है। प्रतिनिधि मंडल ने कार्मिक सचिव को भी ज्ञापन सौंप कर बजट 2025-26 में की गई कर्मचारी कल्याण की घोषणाओं के जल्द क्रियान्वयन तथा 2 से अधिक सन्तान पर एसीपी मे तीन वर्ष की रोक को हटाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में ये थे शामिल प्रतिनिधि मंडल में देवेन्द्र सिंह नरूका वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सर्वेश्वर शर्मा संयुक्त महामंत्री, अजयवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ, पप्पू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष पीडब्लूडी श्रमिक संघ, नरपत सिंह प्रदेश अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ, लक्ष्मीनारायण अध्यक्ष एनयुलम, हनुमान सहाय मनोहर सिंह, एव अन्य उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:46 pm

CET परीक्षा के लिए रेलवे का फैसला:हरियाणा में चलेंगी 9 स्पेशल ट्रेनें, सभी में 16 जनरल कोच; सामान्य टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

सीआईटी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे ज़ोन ने हरियाणा में विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इस संबंध में शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। अंबाला डिवीजन के सीनियर डिप्टी कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) ने बताया कि यह निर्णय हरियाणा में दो दिन के लिए आयोजित होने जा रही सीआईटी परीक्षा के चलते लिया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को आवाजाही में सुविधा मिल सके। इस दौरान कुल 9 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें प्रत्येक में 16 सामान्य श्रेणी (जर्नल क्लास) के कोच लगाए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जगह मिल सके। ये है ट्रेनों की सूची जनरल टिकिट पर यात्रा कर सकेंगे परीक्षार्थी वहीं, रेलवे ने ये ट्रेन परीक्षार्थियों के लिए चलाई है। रेल्वे के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस ट्रेन में परीक्षार्थी जनरल टिकिट पर सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही इस ट्रेन में सामान्य यात्री भी सफर कर सकेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:45 pm

28 जुलाई को सीएम हाऊस का घेराव करेगी ओबीसी महासभा:अशोकनगर में राष्ट्रीय सचिव बोले- निगम की संभावित लिस्ट में सामान्य वर्ग को सबसे ज्यादा जगह

अशोकनगर में ओबीसी महासभा कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव डॉ. बृजेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने निगम मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए तैयार की गई संभावित लिस्ट का कड़ा विरोध किया। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग की केवल 10% आबादी है। फिर भी उन्हें निगम मंडल आयोग में सबसे अधिक जगह दी गई है। जबकि सबसे अधिक आबादी वाले ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग से गिने-चुने लोगों को ही शामिल किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह सूची कब और किस आधार पर तैयार की गई। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। महासभा ने दो मुख्य मुद्दों पर रोष जताया। पहला, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू कराने में सरकार की निष्क्रियता। दूसरा, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को सरकार व प्रशासन में उचित प्रतिनिधित्व न देना। 28 जुलाई को सीएम हाऊस का घेराव किया जाएगामहासभा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट भी आरक्षण के पक्ष में दो बार टिप्पणी कर चुका है। इसके बावजूद शिक्षा, पुलिस, राजस्व, इंजीनियरिंग समेत विभिन्न विभागों में 50,000 से अधिक पद आरक्षित वर्गों के लिए खाली पड़े हैं। सरकार से इन पदों पर जल्द नियुक्ति की मांग की गई है। महासभा ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के 40 से अधिक निगम-मंडलों और बोर्डों में हुई नियुक्तियों में मात्र 10% ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग से हैं। जबकि बाकी पद सिर्फ 5% आबादी वाले वर्ग को दे दिए गए हैं। विरोध स्वरूप 28 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन में मध्यप्रदेश के 18 जिलों की टीमें और एससी-एसटी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। महासभा ने सरकार से स्पष्ट मांग रखी है कि 53 ओबीसी जातियों के प्रतिनिधियों को निगम-मंडलों में अध्यक्ष और राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिया जाए। इससे समाज को वास्तविक भागीदारी मिलेगी। महासभा का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:44 pm

कैंसर हिल्स के जंगल में मिले पति-पत्नी के शव:दो साल पहले की थी लव मैरिज, तलाक का केस चल रहा था, आर्मी जवान है मृतक

ग्वालियर में शुक्रवार शाम जंगल में पेड़ पर पति-पत्नी के शव फांसी पर लटके मिले हैं। एक ही दुपट्‌टे से बने फंदे पर दोनों लटके हुए थे। घटना कैंसर पहाड़िया स्थित चित्रकूट धाम सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे जंगल की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव की अच्छी तरह से तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आधार कार्ड से मृतकों की पहचान हुई है। मृतक आर्मी जवान है और उसने इस युवती से प्रेम विवाह किया था। 6 माह से दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था। मृतका हरियाणा की रहने वाली है, जबकि मृतक मोनू ग्वालियर का ही है। मृतक के बुआ के बेटे सोनू ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। एक ही दुपट्‌टे पर लटके थे दोनों शव सीएसपी हिना खान ने बताया कि कैंसर पहाड़िया सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे जंगल में एक युवक-युवती के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मंदिर पर रहने वाले कुछ लोगों ने दी थी। सूचना मिलने पर वह खुद झांसी रोड थाना पुलिस के बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची थीं। जहां दोनों दुपट्‌टे से बने फांसी के फंदे पर पेड़ से लटके हुए थे। जब पुलिस ने छानबीन की तो मृतकों के पास से दो आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व आर्मी कैंटीन का कार्ड मिले हैं। सीएसपी हिना खान का कहना है कि आधार कार्ड पर मोनू शर्मा नाम लिखा था। उसकी उम्र भी 26 साल लिखी है, जबकि दूसरे आधार कार्ड पर आशारानी नाम लिखा है। जिसकी उम्र 25 साल है। यहां पीछे एड्रेस में केयर ऑफ में मोनू शर्मा लिखा है। जब पुलिस आधार कार्ड पर लिखे एड्रेस सुदामा पुरी गली नंबर-2 मुरार पहुंची तो पूरी तस्वीर साफ हो गई है। मृतक पति-पत्नी हैं। परिवार से लड़के की थी लव मैरिज आधार कार्ड पर लिखे एड्रेस पर पुलिस को मोनू की बुआ का लड़का सोनू शर्मा मिला है। उसने बताया है कि मोनू आर्मी जवान है। उसने दो साल पहले परिवार से लड़कर हरियाणा निवासी आशारानी से लव मैरिज की थी। छह महीने में ही दोनों में झगड़े होने लगे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:44 pm

हत्या कर झाड़ियों में शव फेंकना कबूला, आरोपी गिरफ्तार:छिंदवाड़ा में लकड़ी से किया था सिर पर वार; सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया

छिंदवाड़ा में कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखोह में 19 जून को झाड़ियों में मिले एक अज्ञात शव से फैली सनसनी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें लकड़ी से सिर पर हमला कर 48 वर्षीय बुद्धुचंद्र वंशी की जान ली गई। कड़ी जांच और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से पुलिस ने आरोपी रामलाल धुवे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने जुर्म स्वीकार कर लिया है। झाड़ियों में मिला था शव, चेहरे पर थे गंभीर घाव19 जून को ग्राम राजाखोह के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर कुण्डीपुरा थाना और धरमटेकड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। शव पर गहरे चोट के निशान, विशेषकर आंख और माथे पर घाव देख कर प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह हुआ।स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान बुद्धुचंद्र वंशी, निवासी धबई (हाल निवासी काराबोह), उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट ने पुष्टि की हत्या कीशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक की मौत सिर पर किसी कठोर वस्तु से किए गए घातक वार से हुई। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिला सुरागहत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी पांडे के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। करीब 800 मीटर दूर झाड़ियों के पास मिले सुराग के आधार पर जानकारी मिली कि रामलाल पिता पूरन धुवे (55 वर्ष) निवासी राजाखोह, घटना के बाद से संदिग्ध रूप से जमुनिया बस स्टैंड के आसपास देखा गया है। आरोपी ने कबूला जुर्मपुलिस ने रामलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि घटना के दिन उसने लकड़ी से वार कर बुद्धुचंद्र की हत्या की थी। हत्या की वजह की जांच फिलहाल जारी है। रामलाल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस हत्या के पर्दाफाश में थाना कुण्डीपुरा प्रभारी महेन्द्र भगत, चौकी धरमटेकड़ी प्रभारी उप निरीक्षक अविनाश पारधी के साथ-साथ साइबर सेल टीम और पुलिस जवानों की अहम भूमिका रही। जांच में मनोज रघुवंशी, सादलकराम भलावी, जगदीश ठाकुर, हरीश वर्मा, अरविंद धुवे, अरुण शर्मा, जीवन रघुवंशी, चंद्रपाल, आलम, देवेश प्रभात सिंह, चंद्रकुमार यादव, यशवंत रघुवंशी, साइबर सेल टीम से आदित्य रघुवंशी, नंदन ठाकुर, अभिषेक ठाकुर की भूमिका रही। एसपी अजय पांडे ने पुलिस टीम को जल्द खुलासा करने पर बधाई दी और कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से लोगों में भरोसा कायम होता है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:44 pm

बांदा में हत्याकांड के 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा:कोर्ट ने 25-25 हजार का लगाया जुर्माना, शराब में जहर मिलाकर पिलाया

बांदा में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक हत्याकांड के मामले में न्याय दिलाया गया है। थाना तिन्दवारी क्षेत्र में 2017 में हुए इस मामले के दोषियों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। मामला 12 सितंबर 2017 का है। परसौडा निवासी शिवसागर ने थाना तिन्दवारी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि गांव के काशी प्रसाद और गुमान वर्मा ने उनके भाई को शराब में जहर मिलाकर मार डाला है। इस मामले में थाना तिन्दवारी में धारा 302/34/328/120(बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राकेश सरोज ने मामले की जांच की। 7 जनवरी 2019 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। लोक अभियोजक श्रवण तिवारी ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। कोर्ट मोहर्रिर महिला आरक्षी शिप्रा सचान और पैरोकार आरक्षी मुकेश वर्मा के प्रयासों से दोनों अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया। सत्र न्यायालय बांदा ने दोनों अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत की गई है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:43 pm

सीएम से मिले बार और सिविल एसोसिएशन के पदाधिकारी:अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग, योगी ने दिया आश्वासन

गोंडा में अधिवक्ताओं पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक सीएम के साथ हुई है। लखनऊ पांच कालिदास मार्ग सीएम आवास पहुंचकर गोंडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी और सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुआई में कई पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम योगी से कहा कि अधिवक्ताओं पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने इसे अधिवक्ताओं के हित में वापस लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीएम योगी ने इस मामले में विस्तृत जानकारी ली और अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आश्वासन दिया। मुलाकात में गोंडा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार सिंह और सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज मिश्रा भी मौजूद रहे। गोंडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने बताया कि वे कल तक सामूहिक रूप से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने मुकदमे को जल्द ही खत्म करने का आश्वासन दिया है। द्विवेदी के अनुसार, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने अधिवक्ताओं को बदनाम करने के लिए फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में अधिवक्ताओं की कोई गलती नहीं थी। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह मामला उनके मान-सम्मान से जुड़ा हुआ है। इसलिए वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन पर दर्ज मुकदमे को खत्म किया जाए।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:42 pm

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत:कौशांबी में खेत में धान के रोपाई का चल रहा था काम

कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना घटी। शाम लगभग 6:30 बजे धान के खेत में निराई-गुड़ाई कर रही 52 वर्षीय केसरी देवी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, केसरी देवी स्वर्गीय छेदीलाल की पत्नी थीं और मंझनपुर तहसील के जमदुआ गांव की निवासी थीं। वह अपने खेत में काम कर रही थीं जब अचानक तेज गरज-तड़प के साथ आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तब तक केसरी देवी की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए। पुलिस और राजस्व विभाग को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:41 pm

बारिश के बहाव में बेटों और दंपति को बचाया:महोबा में किसान की पानी में डूबकर मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

महोबा के जैतपुर विकासखंड के कुडई गांव में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद 60 वर्षीय किसान अनारी लाल की पानी में बहकर मौत हो गई। अनारी लाल अपने दो बेटों दीनदयाल और ब्रजकिशोर के साथ खेत में दवा छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान गांव के लक्ष्मी कुशवाहा और उनकी पत्नी शिवकली रातभर की बारिश से चेकडैम में आए तेज बहाव में फंस गए। यह देखकर अनारी लाल के दोनों बेटों ने दंपति को बचाने की कोशिश की। लेकिन बहाव इतना तेज था कि वे भी फंस गए। वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। बेटों और ग्रामीणों की जान खतरे में देख अनारी लाल ने तेज बहाव में छलांग लगा दी। उन्होंने जान की परवाह किए बिना सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद वह चारों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो गए। लेकिन खुद कीचड़ और पानी की गहराई में फंस गए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और राहत टीम करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि यदि समय पर सहायता मिलती तो अनारी लाल की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चेकडैम जैसे संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी संकेत लगाए जाएं। साथ ही सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:39 pm

हाथरस में बिजली लाइन पर काम करते समय हादसा:करंट लगने से विद्युत संविदा कर्मी की मौत

हाथरस के सिकंदराराऊ में आज शुक्रवार शाम एक दुखद घटना में बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। घटना कासगंज रोड से कपासिया मार्ग पर स्थित गांव टीकरी खुर्द में हुई। मृतक की पहचान राहुल (28) पुत्र सोनपाल निवासी गांव नावली थाना सिकंद्राराऊ के रूप में हुई है। वह कासगंज रोड स्थित नगला जलाल विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर संविदा कर्मी था। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे राहुल गांव टीकरी खुर्द में खराब बिजली की सूचना पर मरम्मत करने गया था। काम करते समय अचानक तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घायल राहुल को तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओ युसूफ हुसैन ने बताया कि गांव में दो प्रकार की बिजली लाइनें काम करती हैं - एक नलकूप वाली और दूसरी सामान्य लाइन। राहुल किस लाइन पर काम कर रहा था और काम के दौरान लाइन में करंट कैसे प्रवाहित हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:38 pm

बालाघाट में महाराष्ट्र से लाई 63 बोरी खाद जब्त:सैंपल जांच में बीज और उर्वरक नकली निकली, 3 व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त

बालाघाट में कृषि विभाग ने बीज और खाद के मामले में शुक्रवार को कार्रवाई की है। प्रशासनिक और कृषि विभाग की टीम ने महाराष्ट्र से लाई गई रासायनिक खाद को बिना लाइसेंस के विक्रय करने का मामला पकड़ा है। साथ ही दुकानों से लिए गए बीज के सैंपल अमानक पाए जाने पर व्यापारियों और बीज कंपनियों पर कार्रवाई की गई है। लांजी के साडरा में पदमाकर बिल्हारे के घर में महाराष्ट्र से लाए गए अवैध रूप से भंडारित रासायनिक खाद एनपीके-20:20:0:13 के 32 बैग और यूरिया के 31 बैग जब्त किए गए हैं। पदमाकर इन्हें महाराष्ट्र के सालेकसा के ग्राम बम्हनी से कृषि कार्य के लिए खरीद कर लाया था। एनपीके उर्वरक का सैंपल जांच में गलत पाया गया लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स बालाघाट फिशरीज फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मोहगांव से लिया गया एनपीके उर्वरक का सैंपल जांच में गलत पाया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों के धान के बीज गलत पाए गए परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स शक्ति ग्रीन इंडिया सेल्स एंड सर्विस चंदना, मेसर्स ठाकरे कृषि केंद्र भोरवाही और किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स परमात्मा एक कृषि केंद्र पिपरटोला से लिए गए धान बीज भी जांच में गलत पाए गए हैं। इन व्यापारियों के लाइसेंस सस्पेंड मेसर्स शक्ति ग्रीन इंडिया से संगीता इंडिया प्रा.लि. कंपनी का धान बीज एस-9001, मेसर्स ठाकरे कृषि केंद्र से नामधारी सीड्स कंपनी का धान बीज एनएस-111 और मेसर्स परमात्मा एक कृषि केंद्र से जियोलोजिक एग्रीसीड कंपनी का धान बीज भवानी-ए-10006 का सैंपल जांच में नकली पाया गया। इन सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। उत्पादक कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी इसके अलावा, धान बीज के सैंपल गलत पाए जाने पर 4 बीज उत्पादक कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश कृषि केंद्र इतवारी गंज बालाघाट से पान सीड कंपनी कोलकाता के धान बीज किस्म 9148 और रिमोली सीड्स कंपनी पश्चिम बंगाल के धान बीज किस्म पान-804 शामिल हैं। साहू कृषि केंद्र बैहर से इन्विक्‍टा एग्रीटेक कम्‍पनी सिकंदराबाद तेलंगाना के धान बीज किस्‍म बीबी-11 लाट न. 102 आर-2420538 और कटंगी विकासखंड के अंतर्गत मातृकृपा कृषि सेवा केंद्र कोहका से यूनिक एग्रीटेक वडगांव पुणे महाराष्‍ट्र के धान बीज किस्‍म 2223 लाट न. एपीके-2223240002 का नमूना एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया था। प्रयोगशाला जांच में इन कम्‍पनियों के उक्‍त लाट न. के धान बीज गलत स्‍तर के पाए गए है। साथ ही इन धान बीज उत्‍पादक कं‍पनियों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि नकली लाट से संबंधित बीज की कितनी मात्रा विक्रय की गई है। इसकी जानकारी तत्‍काल उपलब्‍ध कराए।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:37 pm

युवती का फंदे से लटका मिला शव:संतकबीर नगर में पुलिस जांच में जुटी पुलिस; मौत के कारणों का पता नहीं

संतकबीर नगर के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कंवर कंवरी में सुबह लगभग सात बजे एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। आत्महत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अंतिमा के परिवार में 4 बहनें और दो भाई हैं। उसके पिता भी घर पर ही रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही धर्मसिहवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पंचायतनामा किया गया। थाना प्रभारी सरोज शर्मा, चौकी प्रभारी बौरब्यास राघवेंद्र प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल सोनू यादव सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी सरोज शर्मा ने बताया कि अंतिमा ने किसी कारणवश फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:35 pm

पुलिस को देखकर नदी में कूदा युवक, मौत:बालोद में शव रखकर किया चक्काजाम;पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी, परिजन बोले-पुलिस डूबते हुए देखती रही

बालोद जिले के गुंडरदेही में पुलिस रेड के दौरान ताश खेलते युवकों में से एक ने तांदुला नदी में कूदकर भागने के दौरान डूब गया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे नदी से शव मिला, तो हंगामा बढ़ गया। गुंडरदेही के युवक और महिलाएं मृतक दुर्गेश सोनकर का शव लेकर धमतरी चौक पहुंचे और शाम 6.30 बजे तक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई। गहमा-गहमी माहौल के बीच दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, मृतक परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत हंगामे की सूचना पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बातचीत के बाद मृतक के परिजन को नगर पंचायत में काम देने और 4 से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, मौके पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह राशि शासकीय फंड से दी जाएगी या निजी सहयोग के तहत। प्रशासन के आश्वासन के बाद देर शाम मामला शांत हुआ। फिर शव को पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। क्या है पूरा मामला? गुरुवार शाम गुंडरदेही के महावीर मुक्तिधाम के पास कुछ युवक ताश खेलते नजर आए थे। पास के खेत मालिक ने थाने में शिकायत की कि वहां जुआ चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तीन युवक घबराकर तांदुला नदी में कूद पड़े। इनमें से दो तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा युवक दुर्गेश सोनकर (30) डूब गया। परिजनों का आरोप – पुलिस डंडा लेकर दौड़ी, बचाने की कोशिश नहीं की मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गेश केवल घूमने गया था, वह जुआ नहीं खेल रहा था। उनका कहना है कि 8-10 पुलिसकर्मी डंडे लेकर युवकों को दौड़ाने लगे। जिससे घबराकर दुर्गेश नदी में कूदा। जब वह नदी में डूब रहा था, तब भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। डूबने के दौरान पुलिसकर्मी नहीं थे मौजूद इस मामले पर गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खेत मालिक की सूचना पर टीम भेजी गई थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक भाग चुके थे। युवक के डूबने के वक्त कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:33 pm

यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से दरोगा-सिपाही घायल:हरदोई में आंधी बारिश में हादसा, उपनिरीक्षक सौरभ राणा को मेडिकल कॉलेज रेफर

हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी के दौरान एक दुर्घटना हुई। महसूलापुर गांव से वापस लौट रहे दरोगा और सिपाही पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपनिरीक्षक सौरभ राणा (27) और सिपाही विपिन सिंह (40) महसूलापुर गांव में कांवड़ यात्रा और आईजीआरएस शिकायतों की ड्यूटी पर गए थे। अपना काम पूरा करने के बाद दोनों बाइक से थाने लौट रहे थे। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर अचानक तेज आंधी आ गई। इसी दौरान एक बड़ा यूकेलिप्टस का पेड़ उनकी बाइक पर गिर पड़ा। पेड़ के नीचे दबने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत निजी वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उपनिरीक्षक सौरभ राणा की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। सिपाही विपिन सिंह का इलाज हरपालपुर सीएचसी में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही हरपालपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक हेलमेट पहने हुए थे। इसी वजह से उनकी जान बच गई। पुलिस प्रशासन घायलों के इलाज और हादसे की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:33 pm

जयपुर में सीबीएसई-साई का विशेष अप-स्किलिंग सेशन:स्कूली टीचर्स को बताई ब्लू पॉटरी की खासियत

जयपुर स्थित नीरजा इंटरनेशनल इंक में सीबीएसई-साई की ओर से एक विशेष अप-स्किलिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय पारंपरिक कला ब्लू पॉटरी पर को प्रमोट करना था। यह सत्र विशेष रूप से सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया, जिससे वे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए हस्तशिल्प विषय को बेहतर ढंग से पढ़ा सकें। कार्यक्रम की शुरुआत एक ज्ञानवर्धक सेशन से हुई, जिसमें सिटी पैलेस से संदीप सेठी ने उपस्थित शिक्षकों को हस्तशिल्प को वैकल्पिक विषय के रूप में अपनाने के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे कौशल विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करते हैं और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। इसके बाद नीरजा इंटरनेशनल इंक की संस्थापक डॉ. लीला बोर्डिया ने एक इंटरएक्टिव सेशन में ब्लू पॉटरी की परंपरा, इसकी विशेषता और वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय हस्तशिल्प सिर्फ कला नहीं, बल्कि एक संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों में इस विषय को गंभीरता से पढ़ाया जाए, तो हम अपने युवाओं को वैश्विक मंचों तक पहुंचा सकते हैं। सत्र के दौरान शिक्षकों ने यह प्रश्न भी उठाया कि यदि ब्लू पॉटरी जैसे हस्तशिल्प सीबीएसई पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं, तो कई स्कूलों में अभी तक इन्हें लागू क्यों नहीं किया गया। इस पर विस्तार से चर्चा हुई और इन विषयों को स्कूलों में व्यवस्थित रूप से लागू करने की संभावनाएं तलाशी गईं। कार्यक्रम का सबसे व्यावहारिक और आकर्षक भाग वह रहा, जब शिक्षकों को नीरजा इंटरनेशनल की आरएंडडी यूनिट में ले जाया गया, जहां उन्होंने ब्लू पॉटरी की निर्माण प्रक्रिया को करीब से देखा और खुद भी हैंड्स-ऑन एक्टिविटी में भाग लिया। मिट्टी की सांचे से लेकर रंग भरने तक की हर प्रक्रिया में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन सत्र में प्रश्नोत्तरी का दौर चला, जिसमें इस बात पर मंथन हुआ कि किस तरह शिक्षक स्वयं प्रशिक्षक बनकर इस पारंपरिक कला को अपने-अपने विद्यालयों में पुनर्जीवित कर सकते हैं। सभी शिक्षकों ने इस अनुभव को बेहद ज्ञानवर्धक, रोचक और व्यावहारिक बताया और आशा जताई कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यशालाएं आयोजित होंगी जो शिक्षा और परंपरा को एक साथ जोड़ने का कार्य करेंगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:31 pm

टीकमगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर:लोगों ने वीडियो बनाकर डीईओ को भेजा, शिक्षक सस्पेंड

टीकमगढ़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल बरेठी में एक शिक्षक सुखलाल सौर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। वहां उसने बच्चों से अभद्रता की। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसमें शिक्षक सुखलाल सौर बच्चों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यह वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा। जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने आदेश में कहा कि शिक्षक का यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 एवं 10 के विपरीत है। संकुल प्राचार्य उमावि लिधौरा से वीडियो की पुष्टि कराई गई। निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:29 pm

'सावन का महीना, पवन करे शोर' गाना गाकर लगाए पौधे:मां राजराजेश्वरी मंदिर में महिलाओं ने प्रदूषण से बचाव का लिया संकल्प

टीकमगढ़ में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत अग्रवाल महिला महासभा ने शुक्रवार को पौधारोपण किया। शाम करीब 5.30 बजे हवेली रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में पौधे लगाने पहुंची महिलाओं ने सावन के गीत गाए। उन्होंने सावन का महीना पवन करे शोर, जीयरा रा रा झूमे ऐसे जैसे वन में नाचे मोर... जैसे गीत गाए। पूनम जायसवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में 30 पौधे लगाए गए हैं। अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपमंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे चारों ओर प्रदूषण फैल गया है। इसके कारण हर घर में बीमारी फैल चुकी है। इंसान जो आक्सीजन लेता है, वह प्रदूषित हो चुकी है। इसका एक बड़ा कारण पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन जरूरी है। यह हमें पेड़-पौधों से मिलती है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपने आसपास जहां भी जगह मिले, पौधे जरूर लगाएं। अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष स्मृति अग्रवाल ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ और निरोगी रहना है तो हमें पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना जरूरी है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। महासभा ने सभी से अपील की है कि परिवार जनों के जन्मदिन पर और शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगाएं। इस अवसर पर महिलाओं ने बेलपत्री, मधुकामिनी, गुड़हल, कनेर, मीठी नीम और तुलसी सहित काफी संख्या में पौधे लगाए। कार्यक्रम में स्मृति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, सीमा अनिल अग्रवाल, सीमा संजय अग्रवाल, सीमा भूपेंद्र अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, आरती अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल सहित महिला महासभा की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:25 pm

उमरिया में समग्र आईडी डिलीट करने पर पंचायत सचिव सस्पेंड:परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था

उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने सरोज गुप्ता को निलंबित कर दिया है। सरोज तत्कालीन ग्राम पंचायत खलौध और वर्तमान में ग्राम पंचायत भरेवा जनपद पंचायत मानपुर के पंचायत सचिव हैं। निलंबन का कारण एक गंभीर लापरवाही है। जनपद पंचायत मानपुर से प्राप्त पत्र के अनुसार, सरोज गुप्ता ने ग्राम खलौध निवासी बेनीबाई लोहार पति रामसुजान लोहार की समग्र पोर्टल पर आईडी डिलीट कर दी थी। सचिव का जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया इस लापरवाही के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। सरोज गुप्ता का दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। उन्होंने समग्र आईडी डिलीट करने के संबंध में जनपद पंचायत मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कोई जानकारी भी नहीं दी थी। इस लापरवाही के परिणामस्वरूप बेनीबाई लोहार का परिवार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गया है। सरोज गुप्ता की इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उन्हें मध्यप्रदेश पंचायत नियमों के तहत निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:20 pm

PWD परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन:रावतपुरा में चल रहे मेडिकल कोर्स बंद करने की भी मांग, पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ हुई झूमा-झटकी

रायपुर जिला एनएसयूआई ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बिना मान्यता के चलाए जा रहे मेडिकल कोर्स और व्यापम की ओर से PWD विभाग की परीक्षा में धांधली को लेकर शुक्रवार को राजभवन मार्च किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई। दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पुतला दहन भी किया। इसी को लेकर तनातनी हो गई। बिना मान्यता के चल रहे कोर्स, छात्र भटक रहे जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में पिछले 4-5 सालों से BMLT, DMLT, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे कोर्स का संचालन हो रहा है, लेकिन इन पाठ्यक्रमों को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों को फर्जी वादे कर दाखिला देता रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1000 छात्र-छात्राएं इन कोर्सों में अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हुए। जब छात्र विश्वविद्यालय से बात करते हैं तो उन्हें एनओसी मिलने का झूठा दावा कर टाल दिया जाता है। राज्यपाल ने दिया भरोसा NSUI नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर छात्रों को तत्काल रजिस्ट्रेशन देने और विश्वविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। PWD परीक्षा में धांधली की CBI जांच की मांग NSUI ने व्यापम की ओर से आयोजित PWD विभाग की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर भी CBI जांच की मांग की है। गोस्वामी ने कहा कि यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो NSUI उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। कई छात्र और कार्यकर्ता रहे मौजूद इस आंदोलन में प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह, वैभव मुजेवार, अंकित शर्मा, दिव्यांश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र साहू, केतन वर्मा, सेवा साहू समेत रावतपुरा विश्वविद्यालय के अनेक छात्र और NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:19 pm

पंजाब सीएम ने दिए सीबीजी प्लांट की जांच के निर्देश:लुधियाना के ग्रामीणों से मिले, बोले- पर्यावरण प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस की नीति

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पर्यावरण विशेषज्ञों की कमेटी को बग्गा कलां और अखाड़ा सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) प्लांटों की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कमेटी से समयबद्ध तरीके से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के दोनों गांवों के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विश्वविद्यालयों और अन्य प्रतिनिधियों की विशेषज्ञ कमेटी गांववासियों से मिलेगी। यह कमेटी इन प्लांटों की स्थापना से जुड़े सभी बिंदुओं का मूल्यांकन करेगी। मान ने बताया कि स्थानीय निवासियों की हर चिंता की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी। नियमों के उल्लंघन की अनुमति नहीं : भगवंत चंडीगढ़ में संपन्न मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार किसी भी नियम के उल्लंघन की अनुमति नहीं देगी। गांववासियों के हितों की रक्षा के बिना कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने पंजाब में प्रदूषण नियंत्रण के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। मान ने स्पष्ट किया कि प्लांट पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राज्य सरकार जल और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गांव घुंगराली का उदाहरण दिया, जहां गांववासियों की सहमति से प्लांट स्थापित किया गया। मान ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार लोगों की सहमति से फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार राज्य और इसके लोगों के हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:18 pm

डूंगरपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:एसपी ने कहा- लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, जवानों के साथ महिला पेट्रोलिंग टीम भी शामिल

डूंगरपुर में नए एसपी मनीष कुमार के पदभार ग्रहण के दूसरे दिन शुक्रवार शाम को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च की शुरुआत पुराना अस्पताल तिराहे से हुई। एसपी मनीष कुमार के साथ एएसपी अशोक कुमार, रतनलाल चावला, एएसपी राजीव परिहार, डीएसपी तपेंद्र कुमार और कोतवाली सीआई शैलेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च पुराना अस्पताल से शुरू होकर सोनिया चौक, माणक चौक, दर्जीवाड़ा, कानेरा पोल और मोची बाजार से होते हुए वापस पुराना अस्पताल पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में सशस्त्र पुलिस जवानों के साथ महिला कालिका पेट्रोलिंग की टीम भी शामिल रही। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि शहर में पुलिस की मौजूदगी से अपराधियों में डर पैदा होगा। एसपी ने आगे कहा कि इससे आम लोगों में यह विश्वास बनेगा कि पुलिस हमेशा उनके साथ है। उन्होंने नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:18 pm

मणिपाल यूनिवर्सिटी के कैंपस में 3 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम:नए सत्र की शुरुआत पर टीचर्स ने नए स्टूडेंट्स का स्वागत किया

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर का कैंपस विद्यार्थियों की मुस्कान, परिजनों की उम्मीद और शिक्षकों के स्वागत से सराबोर नजर आया। सत्र 2025-26 के नवागुंतक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के माहौल, मूल्यों और अवसरों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लॉ, साइंस, एमसीए, एम.एससी. (साइबर सिक्योरिटी) और बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के विद्यार्थियों के स्वागत और विशेष सत्रों से हुई। समानांतर रूप से लॉ और साइंस संकायों के लिए सत्र आयोजित किए गए। डीन प्रो. कुलदीप सांगवान ने विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विज्ञान के सामाजिक प्रयोग पर बल दिया। लॉ संकाय की डीन प्रो. भारती ने विद्यार्थियों को विधिक शिक्षा के मूल्यों और विश्वविद्यालय की शिक्षण प्रणाली से अवगत कराया। अध्यक्ष प्रो. नीति निपुण शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि आप हमारे विश्वविद्यालय की आत्मा हैं। शुरुआत से ही अनुसंधान और नवाचार की ओर बढ़ें। उन्होंने विश्वविद्यालय के विजन और छात्र केंद्रित अप्रोच को रेखांकित किया। प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए. कोटेगर ने शिक्षा को केवल डिग्री न मानते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान की गहराई में उतरने और समग्र विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। रजिस्ट्रार प्रो. अमित सोनी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी की यात्रा को साझा करते हुए संस्थान की वैश्विक पहचान, अनुसंधान में अग्रणी उपलब्धियां और भावी योजनाओं की जानकारी दी। प्रोवोस्ट प्रो. नीतू भटनागर ने मणिपाल समूह की समृद्ध विरासत, छात्र सहायता प्रणालियों और कैंपस जीवन के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रकाश रमानी (निदेशक, एडमिशंस) और डॉ. सोनू अग्रवाल (विभागाध्यक्ष, विधि संकाय) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पहले दिन का माहौल उत्साह, संवाद और नए सपनों से भरा रहा। पहली बार कैंपस आए कई विद्यार्थी और पेरेंट्स विश्वविद्यालय की आधुनिक सुविधाओं और सकारात्मक वातावरण से प्रभावित नजर आए। 26 जुलाई को कार्यक्रम का दूसरा दिन बी.टेक (नॉन-CSE), आर्किटेक्चर, डिजाइन, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, लिटरेचर, एमबीए, हॉस्पिटैलिटी आदि विद्यार्थियों को समर्पित रहेगा, जबकि 27 जुलाई को बीबीए, बी.कॉम, साइकोलॉजी, बीसीए, इकनॉमिक्स व अन्य पाठ्यक्रमों के लिए ओरिएंटेशन होगा।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:16 pm

संतराम हत्याकांड में तीन दोषियों को उम्रकैद:सेवढ़ा कोर्ट ने एक आरोपी को बरी किया; रंजिश में कुल्हाड़ी से की गई थी हत्या

संतराम हत्याकांड में पहली अपर सत्र न्यायाधीश सेवढ़ा की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी मानिक उर्फ मनोज यादव, अत्तर सिंह यादव और राघवेन्द्र यादव को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और आर्थिक जुर्माने से दंडित किया है। जबकि एक आरोपी बाबा उर्फ राहुल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। मामला दिसंबर 2018 का है। फरियादी बीरेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि 4-5 दिसंबर की रात करीब 11:45 बजे उसका छोटा भाई संतराम घर के पास स्थित दुकान में सोया हुआ था। उसी दौरान गांव के ही तीन युवक मनोज, राघवेन्द्र और अत्तर सिंह वहां आए। मनोज ने संतराम से गुटखा मांगा और फिर बातचीत करते हुए उसे अपने साथ ले गया। देर रात तक जब संतराम नहीं लौटा, तो बीरेंद्र ने उसे तलाशना शुरू किया। कुएं में मिली थी संतराम की लाशतलाशी के दौरान गांव के रघुवीर अहिरवार के मकान के पास खून के निशान मिले, जो प्रजापति मोहल्ला के सरकारी कुएं तक जा रहे थे। जब बीरेंद्र ने कुएं में झांका, तो अंदर पानी पर उसका भाई संतराम की लाश उतरती मिली। शव को बाहर निकाला गया तो वह नग्न अवस्था में था और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। रंजिश में कुल्हाड़ी से की गई थी हत्याजांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर संतराम की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंक दिया। गवाहों के बयान और पुख्ता सबूतों के आधार पर अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद और पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा से दंडित किया है। यह मामला जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित जघन्य अपराधों की सूची में था। शासन की ओर से एडीपीओ प्रकाश सिंह नरवरिया ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:15 pm

नारनौंद पुलिस ने बाजारों में की पैदल गश्त:सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, थाना प्रभारी ने लोगों से की बातचीत

हिसार जिले के हांसी एसपी अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार नारनौंद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में पैदल गश्त की। यह गश्त सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, नागरिकों में विश्वास पैदा करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। बस स्टैंड और धार्मिक स्थल का निरीक्षण गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थानों का भी दौरा किया। थाना प्रभारी ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को समझा और सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों की राय जानी। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील थाना प्रभारी बलवान ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे। पुलिस का प्रयास है कि अपराध पर नियंत्रण हो और आमजन का भरोसा बढ़े। उन्होंने युवाओं से अपील की, कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई व खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जोर गश्त के दौरान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने की पुलिस की सराहना स्थानीय निवासियों ने पहल का स्वागत किया और पुलिस की सक्रियता की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह की पैदल गश्त से अपराधियों में डर पैदा होता है। साथ ही आम नागरिकों को भी सुरक्षा का एहसास होता है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है। इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना भी बढ़ी है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:15 pm

जगराओं में बस और स्कूटी की टक्कर:दादी-पोती घायल, गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा; राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

लुधियाना के जगराओं में शुक्रवार की देर शाम को सिटी यूनिवर्सिटी के पास एक सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट कंपनी की बस ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही एक्टिवा बस से टकरा गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार दादी-पोती घायल हो गईं। घायलों की पहचान गांव सुधार निवासी दलजीत कौर और उनकी पोती परनीत कौर के रूप में हुई है। परनीत कौर अपनी दादी के साथ एक्टिवा पर चोकीमान से सुधार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जगराओं से लुधियाना की तरफ जा रही बस ने सिटी यूनिवर्सिटी के पास अचानक ब्रेक लगा दिए। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल हादसे में एक्टिवा चला रही परनीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को जगराओं अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें लुधियाना के अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वर्तमान में दोनों का इलाज चल रहा है। चौकीमान चौकी के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:14 pm

निचली अदालतों में हड़ताल, थानों में लगा गाड़ियों का अंबार:न्यायिक कामकाज 8 दिन से ठप होने के कारण रुका वाहनों का निस्तारण

राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब सीधे तौर पर थानों में दिखने लगा है। पिछले 8 दिनों से जारी हड़ताल के कारण कोर्ट में जब्त गाड़ियों का निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में थानों के बाहर जब्त गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। हालात ये हैं कि अब पुलिस ने भी गाड़ियों की धरपकड़ और चालान की कार्रवाई कम कर दी है, क्योंकि थानों में रखने की जगह नहीं बची है। शहर के थानों के बाहर थार, स्कॉर्पियो, एक्टिवा, बुलेट समेत बड़ी और छोटी गाड़ियों की लंबी लाइन खड़ी है। इनमें से कई गाड़ियां ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना नंबर प्लेट या रजिस्ट्रेशन, गलत पार्किंग, बिना लाइसेंस समेत कई मामलों में जब्त की गई हैं। लेकिन कोर्ट से निस्तारण नहीं होने की वजह से ये गाड़ियां थानों में ही खड़ी रह गई हैं। पहले रोज 10 गाड़ियां होती थी जब्त, अब 2-3 पर सिमटीशिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पहले एक दिन में 8 से 10 गाड़ियों को जब्त कर उनका चालान किया जाता था, लेकिन अब इस संख्या को घटाकर 2 से 3 कर दिया गया है। थाने में जब्त गाड़ियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए अब केवल गंभीर मामलों वाली गाड़ियों को ही जब्त किया जा रहा है। बाकी मामलों में चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है या कार्रवाई टाल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से पुराने मामलों में भी निस्तारण अटका हुआ है। थानों में लंबित गाड़ियां बढ़ती जा रही हैं और निस्तारण के बिना उन्हें छोड़ा भी नहीं जा सकता। 18 जुलाई से हड़ताल पर हैं न्यायिक कर्मचारीबता दें कि राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले राज्यभर के न्यायिक कर्मचारी 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर हैं। ये कर्मचारी न्यायिक कैडर के पुनर्गठन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी ने बताया कि हाईकोर्ट की फुल बेंच ने 6 मई 2023 को राज्य सरकार को कैडर पुनर्गठन का प्रस्ताव भेज दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा के कर्मचारियों को लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल पा रहा और आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जोशी ने कहा कि राज्य के अन्य विभागों में कैडर पुनर्गठन तुरंत कर दिया गया, लेकिन न्यायिक कर्मचारियों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। कर्मचारी बोले- जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, काम पर नहीं लौटेंगेसंघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, वे काम पर नहीं लौटेंगे। कोर्ट के ठप पड़े कामकाज से अब न सिर्फ गाड़ियों के निस्तारण पर असर पड़ा है, बल्कि बेल, समन, तारीख़, पेशी समेत सभी प्रक्रियाएं भी अटकी हुई हैं। इससे कोर्ट आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और पुलिस को भी कार्रवाई करने में मुश्किलें बढ़ी हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:12 pm

पेंगोलिन तस्करी के 15 आरोपियों को तीन साल की सजा:कटनी के ढीमरखेड़ा कोर्ट ने 3.80 लाख का लगाया जुर्माना

कटनी में वर्ष 2016 में वन्यजीवों के शिकार और तस्करी के मामले में ढीमरखेड़ा न्यायालय ने फैसला सुनाया है। सैलारपुर निवासी इंदल सिंह गौड़ के पास से लगभग 3 किलो पेंगोलीन (सालू) के स्केल बरामद किए गए थे। जांच में पता चला कि ये स्केल्स दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन का शिकार करके उबालकर अलग किए गए थे। कटनी वन विभाग के डीएफओ गौरव शर्मा के अनुसार, वन विभाग की जांच और इंदल सिंह की निशानदेही पर कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े थे। इन्हें मध्य प्रदेश के कटनी, टीकमगढ़, पन्ना और उत्तर प्रदेश के झांसी जिलों से पकड़ा गया था। मामले की सुनवाई ढीमरखेड़ा स्थित प्रथम श्रेणी न्यायालय में हुई। विशेष लोक अभियोजक मंजुला श्रीवास्तव और एडीपीओ विनोद पटेल ने पैरवी की। न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने सभी 15 आरोपियों को दोषी मानते हुए तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कुल 3 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी करार दिए गए आरोपियों में इंदल गौड़, रामसिंह, संतान गौड़, सुरेन्द्र उर्फ मुण्डा गौड़, अजीत, दारायल सिंह, राजू, जयसिंह, प्रताप गौड़, मंतू गौड़, राजेंद्र सिंह, गुमान सिंह, मलखान सिंह, राजेन्द्र कुचबंदिया और शोभरन उर्फ बल्लू शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:11 pm

काम में देरी और घटिया क्वालिटी पर मेयर सख्त:लापरवाही बरतने पर सड़क निर्माण एजेंसी टर्मिमट के साथ ब्लैक लिस्टेट

वार्ड 61 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और देरी को लेकर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान काफी नाराजगी जताई। उन्होंने मामले में सड़क निर्माण एजेंसी की गंभीर लापरवाही पर ठेकेदार को टर्मिनेट करने और ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित निगम अधिकारियों पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद भावना सुंदरलाल चौधरी, कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी और रहवासी मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि जिस सड़क को गाड़ी अड्डा से जोड़ने वाला मार्ग सालभर पहले बन जाना चाहिए था वह आज भी अधूरा है। यह निगम अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधूरी सड़क का शेष निर्माण काम नए ठेकेदार द्वारा आगामी 15 दिनों में हर हाल में पूरा किया जाए। भविष्य में जो ठेकेदार गुणवत्ता और समय सीमा का पालन नहीं करेंगे उन्हें सीधे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। मेयर ने कहा कि अब काम में अनुशासन और जवाबदेही ही प्राथमिकता होगी। जनता के धन और धैर्य से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:10 pm

पन्ना में शाम को तेज बारिश शुरू:भारी वर्षा की चेतावनी जारी, 1 जून से अबतक 29.54 इंच पानी गिरा

पन्ना जिले में शुक्रवार की शाम साढ़े 6 बजे मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बीते तीन-चार दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ था। इस कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई थी। शुक्रवार की शाम को आसमान में घने बादल छा गए। तेज बारिश होने से जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले का अधिकतम तापमान 33℃ और न्यूनतम तापमान 24℃ दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पन्ना जिले में बारिश का मौसम अभी जारी रहने की संभावना है। आगामी तीन घंटे तेज बारिश के आसार हैं। आसमान में घने बादल छाए रहने और बारिश होने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की भी संभावना बताई जा रही है। पन्ना के जल स्तोत्र भर चुके हैं जिले में इस वर्ष औसत बारिश की अपेक्षा करीब 75 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पन्ना नगर को जलापूर्ति करने वाले तीनों तालाब भी अच्छे से भर चुके हैं। धरम सागर तालाब, निरपत सागर और लोकपाल सागर से पन्ना नगरवासियों को जल सप्लाई की जाती है। 1 जून से अभी तक कहां कितना पानी गिरा पन्ना जिले में 1 जून से 25 जुलाई 2025 तक औसत 750.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो लगभग 29.54 इंच है। इस अवधि में विभिन्न वर्षामापी केंद्रों पर दर्ज आंकड़े निम्नानुसार हैं:

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:10 pm

युवती ने लगाया ब्लैकमेल करने आरोप:युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख रुपए, मंगेतर को वीडियो भेजने की धमकी दी

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तीन साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर गई थी। वहां उसकी उस महिला के भतीजे से जान-पहचान हुई। युवती के अनुसार एक दिन जब वह अपने घर पर अकेली थी, तब युवक ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती के परिवार वालों से पांच लाख रुपए की मांग की। युवती ने यह भी बताया कि हाल ही में उसके परिजनों ने उसकी सगाई तय कर दी है, लेकिन आरोपी युवक उसके मंगेतर को वह अश्लील वीडियो भेजकर सगाई तुड़वाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:09 pm

हांसी में 68 करोड़ की परियोजना पर कार्य शुरू:भाखड़ा से सीधा आएगा पानी, एक सप्ताह बाद बिछेगी पाइप लाइन

हिसार जिले के हांसी में वर्षों से प्रतीक्षित भाखड़ा पानी आपूर्ति परियोजना अब जमीन पर उतर चुकी है। शुक्रवार को परियोजना की निशानदेही प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई विक्रम और राजस्व विभाग से रिटायर्ड नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी की। एक सप्ताह में निशानदेही का कार्य जेई विक्रम ने बताया कि लगभग एक सप्ताह में निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा। यह प्रोजेक्ट हांसी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह योजना 68 करोड़ रुपए की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। इसके अंतर्गत सिंघवा के पास बरवाला रोड से भाखड़ा नहर का पानी हांसी तक लाया जाएगा। क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी पाइपलाइन बिछाकर क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हांसी के नागरिक लंबे समय से स्वच्छ और स्थायी जल स्रोत की मांग कर रहे थे। भाखड़ा से सीधा पानी लाना क्षेत्र की पानी की समस्या का स्थायी समाधान बन सकता है। वर्तमान में यमुना नहर के पानी से जलघर तक पानी पहुंचाया जाता है। इसमें 40 दिन के बाद ही नहर में पानी आता है। इस कारण अधिकतर जल घर सूख जाते हैं। नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है, इसलिए भाखड़ा के पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:09 pm

युवती के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अश्लील कमेंट किया:कांकेर में आरोपी युवक गिरफ्तार, मोबाइल फोन भी किया जब्त

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवती की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार गया है। शुक्रवार को पुलिस ने हरीश सोनकर को अरेस्ट किया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई को युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 23 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी देख रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि लारगांव मरकाटोला का रहने वाला हरीश सोनकर ने उसके प्रोफाइल फोटो पर अश्लील कमेंट किए थे। इसके अलावा आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पब्लिक स्टोरी और हाइलाइट्स में भी अश्लील कमेंट शेयर किए थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान धारा 67(ए) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 का भी समावेश किया गया। पुलिस ने अश्लील कमेंट के स्क्रीन शॉट और आरोपी का मोबाइल जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:08 pm

गुना में कचरे के ढेर में मिला भ्रूण:दशहरा मैदान पर कचरा बीनते वक्त मिला शव, कचरा गाड़ी में फेंका गया था

गुना में कचरे के ढेर से एक भ्रूण मिला है। भ्रूण बंद कट्टे में रखा था, कचरा बीनने वाले को यह मिला। पुलिस को सूचना देने पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। भ्रूण किसने फेंका अभी इसके बारे में पता नहीं लग सका। मामला गोपाल मंदिर रोड पर स्थित दशहरा मैदान से एकत्रित किए जाने वाले कचरे में शुक्रवार को एक मृत भ्रूण मिला। कबाड़ा बीनने वाला कचरे में चीजें तलाश कर रहा था। बंद कट्टे में मिला मृत भ्रूणकचरा बीन रहे युवक को बंद कट्टा दिखा तो उसने इस कट्टे को जब खोल कर खाली किया तो उसमें एक मृत भ्रूण दिखा। उसने यह बात वहां मौजूद एक कर्मचारी को बताई। कर्मचारियों ने केन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भ्रूण को सुरक्षित रखकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहां भ्रूण का पीएम किया गया। पुलिस ने शुरुआती तौर पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। माना जा रहा है कि एक कट्टे में मिला यह भ्रूण किसी के द्वारा नपा की कचरा गाड़ी में डाल दिया गया और उसी से यह कचरे के साथ दशहरा मैदान स्थिति एकत्रीकरण केंद्र पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:07 pm

फेस सिम से वारदात करने का मास्टरमाइंड अरेस्ट:गैंग में शामिल नाबालिग भी पकड़े; फर्जी सिम, मोबाइल और कैश बरामद

राजस्थान साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेक सिमकार्ड के मास्टर माइंड को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन नाबालिग लड़कों भी पकड़ा है। फेक सिमकार्ड के जरिए साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। आरोपियों के कब्जे से 15 फर्जी सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन और ठगी की करीब 40 हजार की रकम बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार ने बताया- फेक आधार कार्ड से सिमकार्ड लेकर साइबर क्रिमिनल को बेचने वाले आरोपी घनश्याम मीणा निवासी निवाई टोंक को पिछले दिनों अरेस्ट किया गया था। पूछताछ के बाद मोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों को भी गैंग में शामिल होने पर पकड़ा गया। साइबर फ्रॉड पर आगे की कार्रवाई करते हुए मुख्य साइबर ठग नीरज कुमार मीणा (19) पुत्र मीठालाल मीणा निवासी ध्यावना की ढाणी शिवसिंहपुरा झापदा दौसा को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि नीरज महेश नगर के त्रिवेणी नगर में किराए से रहकर साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देता था। उसके कब्जे से 10 फर्जी मोबाइल सिम कार्ड, 3 खाली मोबाइल सिम कवर, 2 मोबाइल फोन (वनप्लस और आईफोन-15) और 35 हजार 450 की साइबर ठगी की रकम बरामद की गई। तीन नाबालिग भी पकड़े गएआरोपी घनश्याम मीणा से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार 25 जुलाई को साइबर थाना राजस्थान की टीम ने आगे की कार्रवाई की। अनुसंधान के दौरान एक बाल अपचारी को पकड़ा गया। वह साइबर ठगों तक फर्जी दस्तावेजों से ली गई सिम को बेचने में मदद करता था। उसके साथ ही एक अन्य नाबालिग साथी को भी पकड़ा। वह साइबर ठगी के लिए बैंक खाते बेचता था। इसके अतिरिक्त एक तीसरे नाबालिग को साइबर ठगी में पकड़ा, जिसके पास से एक मोबाइल फोन, 5 फर्जी सिम और 5 हजार रुपए की ठगी की राशि बरामद हुई।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:07 pm

सात दिवस में जारी करना होगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र:नहीं जारी करने पर 250 रुपए जुर्माना, संस्थाओं पर 1000 रुपए का दंड

जयपुर में पंचायत समिति चाकसू में शुक्रवार को जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पंचायत समिति क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार शामिल हुए। सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि सभी रजिस्ट्रारों को सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि में आमजन को प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए। इससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए ग्राम विकास अधिकारी को रजिस्ट्रार तथा सीएचसी, पीएचसी को उप रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सात दिवस में जारी करना अनिवार्य सरकार ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 में संशोधन कर आमजन को राहत प्रदान की है। नए नियम के अनुसार, प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रार द्वारा उसे सात दिवस में जारी करना अनिवार्य है। साथ ही जन्म-मृत्यु की घटना के घटित होने की सूचना सूचनादाता द्वारा देना भी आवश्यक होगा। नए नियम के तहत यदि सात दिवस में रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है, तो 250 रुपए का जुर्माना लगेगा। संस्था द्वारा जन्म व मृत्यु की जानकारी नहीं देने पर एक हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। अवधि में प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर आमजन जिला रजिस्ट्रार व मुख्य रजिस्ट्रार को अपील कर सकता है यदि कोई रजिस्ट्रार निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र जारी नहीं करता है, तो आमजन जिला रजिस्ट्रार व मुख्य रजिस्ट्रार को अपील कर सकता है। सरकार ने जन्म-मृत्यु पंजीयन को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं में शामिल किया है। इसकी मुख्य सचिव द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है। कार्यशाला में सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीकरण में रजिस्ट्रार के सामने आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनका मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर बीएसओ राजकुमार महेंद्रा, सांख्यिकी निरीक्षक राजेश कुमार मीना, संगणक अल्पना साहू, वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र जाजोरिया आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:07 pm

जबलपुर में पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने खाया जहर:परिजनों का आरोप- रुपए के लिए परेशान करती थी; शादी के कुछ दिन बाद मायके चली गई

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना जबलपुर के आधारताल क्षेत्र की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि 35 वर्षीय नीरज की तिलवारा में रहने वाली पिंकी नाम की युवती से चार माह पहले विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पिंकी और उसके परिवार वाले पैसों के लिए परेशान करते थे। प्राइवेट जाॅब करने के बाद भी रोजाना पत्नी उससे पैसे लेती थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद नीरज को पता चला कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती है, जिस पर पति ने अपत्ति जताई तो वह मायके आ गई। नीरज कई बार उसे मानने गया। तब जाकर रिंकी इस शर्त पर घर आई कि उसकी हर बात मानी जाएगी। गुरुवार को पत्नी की बहस से नीरज इस कदर परेशान हुआ कि जहर खा लिया, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीरज के रिश्तेदार ने बताया कि शादी के बाद से ही रिंकी और उसके घर वाले पैसों को लेकर परेशान करते थे। रुपए ना देने पर दहेज प्रथा और मारपीट की शिकायत करने की धमकी देते थे। घर मे हो रहे विवाद को लेकर पड़ोसियों ने भी दोनों को समझाया, पर रिंकी कुछ सुनने को तैयारी नहीं थी। नीरज के परिजनों का कहना है कि बातचीत के दौरान उसने कई बार बताया था कि जब कभी भी वह रिंकी को काॅल करता तो, उसका फोन व्यस्त रहता था। बीते दो माह से पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर नीरज ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक नीरज के परिजनों ने माढ़ोताल थाना पुलिस को शिकायत करते हुए मांग की है कि नीरज आत्महत्या केस की गंभीरता से जांच करवाई जाए, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों की शिकायत पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने आश्वासन दिया है, कि थाना प्रभारी माढ़ोताल को जांच के निर्देश दिए है। नीरज के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:05 pm

शिक्षामंत्रीजी! स्कूल कैसे बना श्मशान, 7 बच्चों का हत्यारा कौन?:बुलडोजर से मिटाए जानलेवा लापरवाही के सबूत, सरकारी सिस्टम के घड़ियाली आंसू

दिखाने की कोई चीज है तो वह है दया क्लास रूम की दीवार पर लिखी ये लाइन झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव के बच्चे रोज पढ़ते थे। उन्हें क्या पता था सरकारी सिस्टम के पास दया नहीं होती। हां, दिखाने के लिए घड़ियाली आंसू जरूर होते हैं, जो हर हादसे के बाद जमकर बहाए जाते हैं। इसी स्कूल के 7 बच्चों की मौत हुई है और 27 घायल हुए हैं। कई बच्चे अब तक बेसुध हैं। लेकिन इस हादसे की कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है। जिम्मेदारी के नाम पर सिर्फ पांच शिक्षकों को निलंबित किया गया है, जबकि उनका काम पढ़ाना है बिल्डिंग बनाना नहीं। क्या किसी नेता या अफसर की कोई जिम्मेदारी नहीं। कई सवाल उठ रहे हैं? लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है। विद्या का मंदिर श्मशान में तब्दील हो जाता है और हमारा तंत्र सिर्फ उच्च स्तरीय जांच की बात करता है। अब हमारे सिस्टम को देखिए, जांच से पहले ही स्कूल की जर्जर इमारत पर बुलडोजर चलाकर बचे खुचे सबूत भी नष्ट कर दिए जाते हैं। ताकि न रहे बांस और न बजे बांसुरी। अब कर लो जांच। लोकतंत्र की यही विडम्बना है। तंत्र के अंदर हो रही लापरवाही की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। न किसी को लेने देते हैं, अन्यथा स्कूल की इमारत तो नहीं गिराते? झालावाड़ के सबसे बड़े अफसर (कलेक्टर) अजय सिंह की मानें तो हादसे के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि उनके अनुसार स्कूल वालों ने कभी इसके जर्जर होने की सूचना ही नहीं दी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लाइन भी मिलती-जुलती ही है। शिक्षामंत्रीजी! स्कूल चलें हम, पर क्यों? ऊपर तस्वीर में दिख रहा ‘सपना’ शिक्षामंत्री मदन दिलावर का दिखाया हुआ है। 1 जुलाई को शिक्षामंत्री ने ट्‌वीट किया था… ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरे हुए। आज से अपने नन्हे मुन्हें बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। चलो स्कूल चले.....! ट्वीट में शिक्षामंत्री शायद लिखना भूल गए…चलो स्कूल चलें, लेकिन अपने रिस्क पर। मासूमों और उनके घरवालों ने ये रिस्क उठाया, जिसका नतीजा है 25 जुलाई को सामने आई डरावनी हकीकत। क्या स्कूल की छत अचानक कमजोर हो गई? ऐसा नहीं था। हादसे के बाद दैनिक भास्कर के रिपोर्टर मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने चीख-चीखकर इसकी गवाही दी। घायल बच्चे विक्रम के पिता बाबूलाल ने कहा- दो साल से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त थी। इस बार मरम्मत के लिए गांव वालों से 200-200 रुपए का चंदा लिया जाना था। किन्हीं कारणों से ये एकत्रित नहीं हो पाया। काश, हम चंदा दे देते? दूसरे ग्रामीण ने कहा- एक बार पहले मरम्मत करवाई थी। इसी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची वर्षा राज क्रांति ने बताया- छत गिरने से पहले कंकड़ गिर रहे थे, बच्चों ने बाहर खड़े टीचर्स को इसकी जानकारी भी दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया और थोड़ी देर बाद ही छत गिर गई। यानी छत पहले से कमजोर थी और ये सबको पता था। असल में दोष और दोषी तो सामने हैं, लेकिन कोई स्वीकारता कहां है? सरकारें अपने जीवित होने के दावे करती हैं, उन्हें विचार करना चाहिए…चंदे से स्कूल की मरम्मत? कहां गया जनता का पैसा? हर साल विधानसभा की टेबल थपथपाते हुए बजट पास होते हैं। खरबों रुपए डकार लिए जाते हैं, पर स्कूलों को बिल्डिंग नहीं मिलती। मिलती है तो मेंटेन नहीं होती। विभाग को यही पता नहीं होता कि वो जर्जर है कि नहीं। आखिर कितनी जर्जर व्यवस्था है.. हमारी। लोकसभा में आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नेताओं और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए। काश ऐसा हो जाए। क्योंकि… सिस्टम सरकारी स्कूलों से इसलिए बेखबर है क्योंकि वहां रसूखदारों के बच्चे नहीं पढ़ते। वहां गरीब का बच्चा पढ़ता है, जिनकी हैसियत केवल एक वोट देने वाले दिन के अलावा कुछ नहीं है। जब भी सरकारी स्कूल की बात आती है तो दावा किया जाता है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बनाएंगे। पोषाहार देंगे। सीसीटीवी लगाएंगे। फ्री की किताबें बांटेंगे। सरकारें क्यों नहीं समझती, इनसे ज्यादा जरूरी है जो हमारे पास है उसकी सार-संभाल कर लें। क्योंकि रोजाना लाखों गरीब लोगों के सपने यहां बड़े होते हैं। किसी नेता, अफसर, मंत्री का घर कभी ऐसे भरभरा कर गिरा है? क्योंकि वहां कमीशन नहीं बंटते? ठेके नहीं उठते और वो सपनों के घर बनते हैं। क्या हमारे भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षा के मंदिर इस तरह के उपेक्षित होने चाहिए कि उनके कमरे तक भरभरा कर गिरने लग जाए? ऋग्वेद में कहा गया है कि आंख वाला सत्य देख सकता है, अंधा नहीं। काश ये सत्य हमारी सरकारें भी देख पाएं। स्कूल बिल्डिंग हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी,7 बच्चों की मौत:9 की हालत गंभीर; 5 टीचर सस्पेंड; शिक्षा मंत्री बोले- जिम्मेदार तो मैं ही हूं झालावाड़ स्कूल हादसा, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव:वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले नरेश मीणा को लिया हिरासत में; पुलिस ने किया लाठीचार्ज स्कूल की मरम्मत के लिए गांववालों से मांगे थे रुपए:4 साल से जर्जर थी बिल्डिंग, किसी ने नहीं सुना; 7 मौतों का जिम्मेदार कौन

दैनिक भास्कर 25 Jul 2025 8:04 pm