भीलवाड़ा में भाजपा ने शुरू की हेल्पलाइन:अब ईमेल पर भेज सकेंगे ई लॉटरी संबंधी शिकायत,जिला कलेक्टर से मुलाकात कर रखा अपना पक्ष

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा हाल ही में निकाली गई भूखंडों के आवंटन की ई लॉटरी में सामने आई अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने एक हेल्प लाइन शुरू की है।ई लॉटरी के सम्बन्ध में आवेदकों की शिकायत को सक्षम स्तर तक पहुंचाकर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा ने भी हेल्पलाइन प्रारंभ की है। जिसके तहत ईमेल आईडी bjpbhilwarahelpline@gmail.com पर आमजन ई लॉटरी से संबंधित अपनी शिकायत तथ्यों के साथ भेज सकते हैं। इससे पहले भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और ई लॉटरी को लेकर आमजन के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने जिले के विकास और जनसमस्याओं को लेकर कई बिंदुओं पर भी चर्चा की। जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने बताया की निजी स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार के माध्यम से किया गया ऐसा कोई भी कृत्य जिससे राजस्थान सरकार की छवि खराब हो, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अतः यूआईटी द्वारा निकाली गई ई लॉटरी की अनियमितताओं की त्वरित प्रभाव से जांच की कार्यवाही अमल में लाना आवश्यक है। ये रखी प्रमुख मांगे ई लॉटरी में सामने आ रही अनियमितताओं की जांच के आदेश के साथ ही चयनित 3081 आवेदकों के आवेदन फॉर्म और उसके साथ जमा कराये गए समस्त दस्तावेजों को जिला कलक्टर की निगरानी में रखने। नगर विकास न्यास की उक्त ई लॉटरी में हुई अनियमितताओं से संदेह के घेरे मे आये ई लॉटरी के प्रभारी नगर विकास न्यास अधिकारी रविश श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने। ई लॉटरी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग से एक विन्डो कलेक्ट्रेट परिसर में खोलने की बात कही जिससे ई लॉटरी से जुड़े हजारों आवेदकों और उनसे जुड़े लाखों लोगों को राहत मिल सके। इस पर जिला कलक्टर ने विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित प्रभाव से न्यास सचिव ललित गोयल से विस्तृत वार्ता की और अपेक्षित कार्रवाई के आदेश जारी किए। इनकी रही मौजूदगी इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल तेली, विशाल गुरुजी, मंजू चेचाणी, कुलदीप शर्मा, अशोक तलाइच, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, आरती कोगटा, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला, भूपेंद्र सिंह बिलिया, प्रकोष्ठ जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य, मंडल अध्यक्ष ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह राव, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, मुकेश चेचाणी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 5:37 pm