डिजिटल समाचार स्रोत

हाथरस में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:पिछले महीने हुई थी शादी, भाई बोला- दहेज में कार न देने पर ससुरालवालों ने मार डाला

हाथरस में सासनी क्षेत्र के गांव छोड़ा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज में कार न देने पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बुलंदशहर की खेड़ा शिकारपुर निवासी 18 वर्षीय निशा पुत्री पप्पन की शादी पिछले माह 11 नवंबर को सासनी क्षेत्र के गांव छोड़ा गढढुआ निवासी फरदीन के साथ हुई थी। फरदीन फर्नीचर का काम करता है। निशा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसकी सूचना जब उसके मायके पक्ष के लोगों को हुई तो वह भी आ गए। इन लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस भी वहां पहुंच गई और मामले को लेकर छानबीन और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। शरीर पर थे चोट के निशान निशा के भाई सलमान का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। शरीर और गले पर चोट के निशान थे। उसका कहना है कि उन्होंने पूरे धूमधाम के साथ शादी की थी लेकिन उसकी बहन के ससुराल के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे। कार की मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने उसकी बहन की हत्या की है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:42 pm

रायपुर में बदमाशों को पुलिस ने मारा पट्टा: VIDEO:दर्द में उछलते-चिल्लाते दिखे गुंडे, मुर्गा बनाकर भी खड़े किया, SSP ने लगाई जमकर लताड़

रायपुर SSP ने बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर लताड़ लगाई है। पुलिस ने बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराई है। बदमाश भी ये सोचकर थाने पहुंचे की डांट फटकार सुनने के बाद चलते बनेगें। लेकिन इस बार बदमाशों को पुलिस ने पट्टे से पीटकर सख़्ती दिखाई है। इस दौरान बदमाशों को मुर्गा भी बनाया गया। शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाके के बदमाशों को संबंधित थाना में तलब किया था, जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वह बदमाश हैं जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं। इन बदमाशों का इलाके में काफी खौफ है। पुलिस का दिखा कड़ा तेवर करीब 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। रायपुर के नवनियुक्त SSP लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों से एक-एक कर उनके अपराध का ब्यौरा पूछा। फिर उन्हें उनके क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर अलग-अलग किया गया। हत्या, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों को अलग खड़ा किया गया। फिर उन्हें मुर्गा बना दिया गया। चिल्लाते और उछलते रहे बदमाश शुरूआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को ये बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवा कर पंजे पर पट्टे से मारा है। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए। इसके बाद बदमाश माफी मांगते दिखे। फिर मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात की। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए कहा है। तीन दिन पहले भी हुई थी बदमाशों की परेड रायपुर पुलिस ने इलाके में गुंडई करने वाले सभी नए पुराने बदमाशोंं को थानों में जमा किया। 150 से ज्यादा नामजद बदमाश पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंच चुके है। उन्हें थानेदारों ने समझाइश देते हुए, शांति से जीवन जीने के लिए चेताया। साथ ही कहा गया कि जब भी बुलाया जाए फौरन थाने आना होगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:41 pm

घर बुलाकर जानलेवा हमले का मामला:कोर्ट ने महिला समेत 4 दोषियों को सुनाई सजा, 10-10 साल के कारावास के साथ 20-20 हजार का जुर्माना लगाया

प्रतापगढ़ में 10 साल पहले एक व्यक्ति को घर बुलाकर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने एक महिला समेत 4 लोगों को सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों को 10-10 साल कठोर कारावास और 20-20 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक आशुतोष जोशी ने बताया-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश चंद्र यादव ने आज जानलेवा हमले के एक मामले में सुनवाई पूरी होने पर सजा सुनाई है। मामले में 10 साल पहले 20 मई को पारसोला थाना क्षेत्र के मोटा टांडा गांव की रहने वाली आजीया लबाना ने मामला दर्ज कराया। जिसमें बताया- उसके भतीजे रविंद्र पाल लबाना को 18 मई को गांव की ही रंगूबाई ने साजिश के तहत अपने घर पर बुलाया। बातचीत के दौरान रंगूबाई ने घर का दरवाजा लगा दिया और मकान की छत पर पहले से मौजूद कल्याण लबाना, पप्पू लबाना और संतोष लबाना केलु हटाकर नीचे उतरे और रविंद्र पाल के साथ चारों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में रविंद्र पाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर पर चोटें आई, बाद में चारों ने मिलकर उसे घर के बाहर फेंक दिया। घटना में घायल रविंद्र पाल को उदयपुर रेफर किया गया। जहां 2 साल तक वह कोमा में रहा और उसका उपचार चलता रहा। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद रंगूबाई सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अभियोजन पक्ष की ओर से सुनवाई के दौरान आठ गवाह और 18 दस्तावेज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:41 pm

साइबर सुरक्षा पर आरबीएस में हुई कार्यशाला:आगरा में छात्रों को किया गया जागरूक, पुलिस ने बताए साइबर अपराध से बचने के तरीके

आगरा में खंदारी स्थित राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस मे शनिवार को साइबर सुरक्षा एवं इंटरनेट विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला हुआ। कार्यशाला के आयोजन में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का सहयोग रहा। एडीशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने छात्रों को डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय से लेकर साइबर क्राइम की जानकारी दी।समारोह का शुभारंभ अंबरीश पाल सिंह, एडीशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, डायरेक्टर एकेडमिक प्रो. एएन सिंह, अक्षय महादिक, प्रो. पायल गर्ग, प्रो. केके गोयल ने किया। अंबरीष पाल सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। हैकर्स और साइबर अपराधी नए-नए पैंतरों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। आईपीएस संजीव त्यागी ने कहा कि लखनऊ में देश का पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है। पुलिस सातों दिन 24 घंटे साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 का संचालन करती है। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से घटनाओं की रिपोर्ट के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाता है। आईपीएस अक्षय महादिक ने कहा कि पुलिस शिकायतों की जांच करने, अपराधियों का पता लगाने और चोरी हुए धन या डाटा को रिकवर करने का काम करती है। स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। इन्होंने भी रखे विचारदिल्ली से आए उमेश जादौन ने साइबर व इंटरनेट अपराधों से बचने के लिए डेटाबेस हैकिग, ओटीपी बाईपास, लॉगइन बाईपास, फिशिंग, विंडो और एंड्रायड मैथड की जानकारी दी। प्रो. एएन सिंह ने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। प्रो. पायल गर्ग ने कहा कि साइबर सुरक्षा और इंटरनेट उपयोग की जानकारी उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में भी शामिल की गई है। प्रो. केके गोयल ने कहा कि डाटा सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है। इस दौरान वीके सिंह, डॉ. राजीव रतन, प्रो. पंकज सक्सेना, प्रो. डीएस यादव, डॉ. गोविंद नारायन, डॉ. प्रवीन सेंगर, डॉ. गुंजन सिंह, सिद्धार्थ पाठक, सुबूर खान, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:41 pm

श्योपुर संघर्ष समिति ने बड़ौदा तहसील कार्यालय का किया घेराव:कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, छात्रों की छात्रवृत्ति सहित अन्य मुद्दों को उठाया

श्योपुर में छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर युवा छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बड़ौदा तहसील कार्यालय का घेराव करके जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने पीजी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्रों को साल भर से छात्रवृत्ति नहीं मिलने और बड़ौदा के हायर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों के जमावड़े सहित अन्य मुद्दों को उठाकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। छात्रों की मांग है कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, उन्हें तत्काल छात्रवृत्ति दी जाए क्योंकि बिना छात्रवृत्ति के शहर में रहकर पढ़ाई करना छात्रों के लिए मुश्किल हो गया है। इसके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल के गेट स्कूल समय पर खोले जाएं ताकि स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं रहे। स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। प्रदेश में जल्द से जल्द छात्रसंघ के चुनाव कराए जाएं ताकि देश की राजनीति में युवा शक्ति आगे बढ़ सके। इस दौरान युवा छात्र संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू मीणा, पवन मीणा, ललित मीणा, अजय मीणा, विजय मीणा, बलराम मीणा, विष्णु मीणा, दिलखुश, सचिन, राजू बेरवा, देवराज बेरवा, विकास बेरवा, दीपक मीणा, महावीर मीणा, दीपू मीणा, अंकित, उमेश मीणा, आशीष मीणा, मोहित सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:40 pm

3 दिवसीय दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन शुरू:5 हजार युवा तलाशेंगे भावी जीवनसाथी, विदेशों से भी आए युवा,जीरो वेस्ट पर फोकस

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर परिसर में शुभारंभ किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 5300 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें एमपी नहीं विदेशों से भी युवा पहुंचे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल जैन (टोग्या) सहित पदाधिकारियों ने परिचय सम्मेलन की स्मारिकका का विमोचन किया गया। स्मारिका का वजन करीब 2 किलो से अधिक है। कार्यक्रम संयोजक राकेश जैन(अनुपम) ने बताया कि उनके यहां 5300 युवक युवतियों के शादी के लिए प्रविष्टियां आई है। इसमें 25 युवक-युवती ऐसे हैं जो सिविल सर्विसेस में है। प्रोफेशन के हिसाब से देखे सबसे ज्यादा प्रविष्टियां इंजीनियर और दूसरे नंबर पर डॉक्टर हैं। समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि पूरा सम्मेलन इको फ्रेंडली होगा। कार्यकम के मुख्य संयोजक नरेन्द्र टोंग्या ने बताया कि लगातार 30 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह 31वां वर्ष है, लगभग 5300 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां आई हैं, इस वर्ष यहां विदेशों से भी युवक-युवतियां आएं हैं। ईश्वर से कामना करते हैं कि सभी को अपनी पंसद का जीवन साथी मिले और ज्यादा से ज्यादा जोड़े यहां पवित्र बंधन में बंधे। बैंगलोर से आए अभिभावक ने बताया मेरा बेटा पलाश जैन के लिए यहां आया हूं वो शिकागों में जॉब कर रहा है , महारी प्रायोरिटी है इंजीनियर बेटे के लिए इंजीनियर बहू तलाशने आए हैं। जैन दिगंबर जैन लड़की चाहिए बहुत बढ़िया प्लेटफार्म दे रहे हैं, सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है, समाज के लिए बहुत अच्छा कंट्रीब्यूशन है, व्यवस्थाएं विशाल स्तर पर है, समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि आयोजन मे 2760 युवक और 2538 युवतियां शामिल हैं। इस मौके पर 68 देशों से 98 युवा भी मौजूद रहेंगे, जो अपने जीवन साथी की तलाश में शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा 25 युवक युवती ऐसे हैं जो सिविल सेवाओं में हैं। पिछले वर्ष 48 एनआरआई युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इको-फ्रेंडली और जीरो वेस्ट सम्मेलन सम्मेलन के आईटी प्रभारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आईटी का काम देख रहे हैं, विगत वर्षो से इसे ऑनलाइन मोड में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आयोजन पूरी तरह इको-फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत से ज्यादा ऑनलाइन एंट्रिया आती हैं, सारा डिजिटलाइजेशन प्रोसेस है, जिससे हम पेपर बचा सकें, प्रदूषण बचा सकें, ये हमारा मेन मोटो है। 80 प्रतिशत काम डिजिटल है, हम जीरो वेस्ट पर आ चुके हैं हम। हमने प्लास्टिक को बायकॉट करने के लिए पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया है, पानी पीने के लिए गिलास और लौटे रखे गए हैं। भोजन के लिए स्टील के बर्तन इस्तेमाल हो रहे हैं। स्मारिका का वजन 2 किलो सम्मेलन में कुंडली मिलान और एलईडी स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम संयोजक राकेश जैन(अनुपम) ने बताया कि वर-वधु परिचय स्मारिका पूरी तरह रंगीन है। इसमें प्रविष्टियां पाले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर होंगी। स्मारिका का वजन 2 किलो है। सेम प्रोफेशन के जीवनसाथी की तलाश छिंदवाड़ा से आए सीए संयम जैन ने बताया कि वो अपने ही प्रोफेशन की लड़की को प्रिफेंस देना चाहते हैं। उनका कहना है कि सेम प्रोफेशन से जीवन आसान रहता है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:40 pm

किराए पर अकाउंट देने वाले दो पकड़ाए:गेमिंग और एडवाइजरी के पैसे ट्रांसफर करते थे, उन्हें कमीशन के बदले देते थे रुपए

इंदौर के विजयनगर पुलिस ने गेमिंग और एडवाइजरी के रुपए ट्रांसफर कराने वाली गैंग के दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ में राजस्थान से कनेक्शन मिला है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान से गैंग के सरगना को पकड़ा है। आरोपी जरुरतमंद लोगों के अकाउंट नंबर गैंग को देकर गेमिंग और एडवाइजरी का पैसा ट्रांसफर कराते थे। विजय नगर पुलिस ने आरोपी रवि वर्मा, मयंक, अनस अहमद निवासी भोपाल, विदु भारद्वाज, सोनू बाली उर्फ कृष्णपाल वर्मा को पकड़ा था। आरोपियों से जानकारी मिली थी कि वह फर्जी अकाउंट्स में गेमिंग और एडवाइजरी के रुपए ट्रांसफर करते हैं। पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उनकी गैंग का एक मुख्य साथी प्रकाश उर्फ भूरा सुतार है। जो राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी छत्तीसगढ़ और अन्य प्रदेशों से जरुरतमंदों के अकाउंट नंबर अपने साथियों को देता था। इन खातों में करोड़ों का लेनदेन किया जाता था। ऐसे अकाउंट में अब तक सौ करोड़ का ट्रांजेक्शन पुलिस ने इस मामले में भूरा के साथ सुनील उर्फ सोनू पिता राधेश्याम शर्मा को भी पकड़ लिया है। पुलिस को अब तक अकाउंट्स से 18 करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली है। विजय नगर पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अभी तक ऐसे मामलों में सौ करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि इस पूरी गैंग को निक्की उर्फ नितिन शर्मा और उसके साथी संचालित करते थे। प्रकाश उर्फ भूरा उसके लिए ही काम करता है। जामतारा की स्टाइल में काम करती है पूरी गैंग बताया जाता है कि उक्त गैंग राजस्थान के प्रतापगढ़ और फतेहपुर में सक्रिय है। जो जामतारा की स्टाइल में काम करती है। हालांकि पहली बार इस तरह की गैंग का टीम ने पर्दाफाश किया है। यह इंदौर में पहला ऐसा मामला है।अरोपी दुबई और चायना के रास्ते रुपए का हेरफेर कर अकाउंट में ट्रांसफर कराते थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:39 pm

गोविंददेवजी मंदिर में बदलेगा दर्शन का समय:नए साल पर दर्शनार्थियों की भीड़ को लेकर झांकियों का समय बढ़ाया गया

जयपुर के आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष-2025 और 31 दिसंबर, 2024 को ठाकुरजी के दर्शन का समय बढ़ाया गया है। मंगला झांकी, जो सामान्यतः सुबह 5:00 से 5:15 तक खुलती है, नए साल के एक दिन पहले और नए साल के दिन सुबह 4:15 से 5:30 तक खुली रहेगी। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया- नए साल पर दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए झांकियों का समय बढ़ाया गया है। मंगला झांकी, जो सामान्य दिनों में केवल 15 मिनट खुलती है, इन विशेष दिनों में 1 घंटे 15 मिनट तक खुली रहेगी। भक्तों की सुविधा के लिए झांकियों के समय में यह बदलाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग ठाकुरजी के दर्शन कर सकें। ये रहेगा झांकियों का समय मंगला झांकी: सुबह 4:15 से 5:30 बजे तक धूप झांकी: सुबह 7:45 से 9:15 बजे तक, श्रृंगार झांकी: सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक, राजभोग झांकी: सुबह 10:45 से 11:45 बजे तक, ग्वाल झांकी: शाम 5:00 से 5:15 बजे तक, संध्या झांकी: शाम 5:45 से 7:15 बजे तक, शयन झांकी: रात 8:00 से 8:30 बजे तक।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:39 pm

डिजिटल वॉरियर्स से अपनी छवि सुधारेगी पुलिस:सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का सहारा लेकर अपने सराहनीय कामों का करेगी प्रचार

पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए अब डिजिटल वॉरियर्स की मदद लेगी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कालेज एंड विश्वविद्यालय के छात्र डिजिटल वॉरियर्स बनेंगे और पुलिस के अच्छे कामों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में अपने मातहतों को निर्देश जारी किए हैं। डिजिटल वॉरियर्स फर्जी खबरों के खंडन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के अलग–अलग प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित करेंगे। पहले जानते हैं क्यों पड़ी इसकी जरूरत। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि नए नए तरीके के साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग कौन-कौन सा तरीका अपनाते हैं इससे अगर जागरुक रहा जाए तो ठगों का शिकार होने से बचा जा सकता है। इसी तरह कई बार अफवाह फैलने से माहौल खराब हो जाते हैं। इस तरह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए डिजिटल वारियर्स बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें बड़े पैमाने पर ऐसे लोगों को जोड़ा जा रहा है जो अपनी बात कम समय में लोगों तक पहुंचा सकते हैं। कालेज, विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षित करने से इनमें आलोचनात्मक सोच को विकसित किया जा सकता है। इससे वह किसी भी जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करके उत्तर प्रदेश पुलिस के “डिजिटल वॉरियर“ बनकर साइबर क्राइम और फेक न्यूज़ को रिपोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यह छात्र अपने सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक कर सकेंगे । महाकुंभ की सफलता के बाद अब पूरे प्रदेश में शुरू करने की योजना डीजीपी मुख्यालय के प्रवक्ता आरके गौतम ने बताया कि महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में डिजिटल वॉरियर के साथ एक पायलट प्रयोग किया गया है जो अत्यंत सफल रहा है और इसे अब प्रदेश स्तर पर भी लागू किया जा रहा है। डिजिटल वॉरियर का चयन निम्न 04 श्रेणियों में होगा। पहला: फेक न्यूज के खण्डन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करने के लिए। दूसरा साइबर अपराध के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए। तीसरी साइबर ट्रेनर के रूप में और चौथा पुलिस के अभियानाें और सराहनीय कामों के प्रचार प्रसार के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा। इन डिजिटल वॉरियर एवं स्कूल के छात्रों को फेक न्यूज़ एवं साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों,डिग्री कॉलेजों, स्कूलों में या पुलिस लाइन्स कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इन कार्यशालाओं में साइबर क्राइम विशेषज्ञों, फैक्ट चेकर्स, साइबर ट्रेनर और जनपदीय साइबर थाना, साइबर सेल को शामिल किया जाएगा, जो तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे। हर शैक्षिक संस्थान में होगा साइबर क्लब जिले स्तर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रबन्धन से आग्रह करके ’साइबर क्लब’ स्थापित करवाये जाएंगे और शैक्षिक संस्थान के एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित करवाया जाएगा । इसके लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा। साइबर क्लब के माध्यम से कार्यशालाएं और रचनात्मक सत्र जैसे पोस्टर बनाना, स्लोगन,लघु कहानियां लिखना, सोशल मीडिया हेतु क्रिएटिव एवं वीडियो कंटेंट बनाना जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। कैसे होगा चयन डिजिटल वॉरियर का चयन कमिश्नरेट, जिसे स्तर और मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा। इसमें केवल उन लोगों को लिया जाएगा केवल ऐसे व्यक्ति शामिल किए जाएंगे, जिनकी छवि स्वच्छ हो और जो विवादास्पद या नकारात्मक गतिविधियों में शामिल न हों । इस कार्य मे इच्छुक उत्तर प्रदेश के बाहर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी सम्मिलित किया जा सकता है, ऐसे सभी डिजिटल वॉरियर को परिपत्र के साथ संलग्न फ़ॉर्म को भरकर देना होगा, जिसका गूगल लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। नहीं मिलेगा कोई पैसा डिजिटल वॉरियर को चयनित करने से पूर्व उनसे संलग्न फॉर्म के माध्यम से लिखित अंडरटेकिंग ली जाएगी। जिसमें वे यह आश्वस्त करेंगे कि वह पुलिस का सहयोग कर फेक न्यूज़ का खंडन करेंगे, किसी भी प्रकार की फेक न्यूज़ का प्रसार नहीं करेंगे, किसी भी साइबर अपराध में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सम्मिलित नहीं होंगे, किसी विवादास्पद सामग्री को पोस्ट नहीं करेंगे और भारतीय कानून के अधीन रहकर कार्य करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनका सहयोग स्वैच्छिक होगा और उनकी सहमति के आधार पर होगा। यह सभी कार्य पूर्णतया अवैतनिक होगें। संकलित किया जाएगा हर महीने का विवरण डिजिटल वॉरियर द्वारा चिन्हित की गई फेक न्यूज, पुलिस के सराहनीय कार्यों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं पुलिस द्वारा किए गए खण्डन के व्यापक प्रसार का मासिक विवरण भी संकलित किया जायेगा। नोडल अधिकारी की नियुक्तिः प्रत्येक जनपद में एसपी अपराध, नोडल एसपी क्राइम, डीसीपी क्राइम, एडीसीपी क्राइम को इस काम व सोशल मीडिया अभियानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। कार्य में रुचि न रखने वाले, अपने दायित्वों का दुरुपयोग करने अथवा स्वयं घोषणा पत्र मे उल्लिखित शर्तों का उल्लंघन करने वाले डिजिटल वॉरियर से उत्तर प्रदेश पुलिस किसी प्रकार का कार्य नहीं लेगी। प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से किया जाएगा सम्मानित अच्छा काम करने वाले वारिसर्य को जिलों में प्रशस्ति पत्र देकर और उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय भी ऐसे चिन्हित लोगों को सम्मानित और पुरस्कृत करेगा। स्कूल के छात्र नहीं बनेंगे वारियर्स फेक न्यूज एवं साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए आयोजित कार्यशालाओं में स्कूल के छात्रों को भी सम्मिलित किया जाएगा लेकिन ’डिजिटल वॉरियर’ के रूप मे सिर्फ कॉलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का चयन किया जाएगा । जिला व मुख्यालय स्तर पर ’डिजिटल वॉरियर’ का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के ’डिजिटल वॉरियर’ फेक न्यूज़ एवं साइबर क्राइम के खिलाफ एक मजबूत दीवार के रूप में कार्य करेंगे। पहले डिजिटल वालंटियर्स और अब वारियर्स पुलिस महकमे ने करीब 6 साल पहले करीब 10 लाख लोगो को डिजिटल वालंटियर्स के रूप में अपने साथ जोड़ा था। साथ ही पिछले साल करीब दो लाख पुलिस कर्मियों को व्हाट्स एप कम्युनिटी ग्रुप से जोड़ा गया। इसकी मदद से फर्जी खबरों का खंडन पूरे प्रदेश में सेकेंडों में पहुंचाया जा सकता है। यह डिजिटल वालंटियर्स गाँव, मोहल्ले और स्थानीय कस्बे के लोग हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:38 pm

बरेली कलक्ट्रेट गेट पर किसान यूनियन का प्रदर्शन:प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग, बोले- सरकार मांगों पर नहीं दे रही ध्यान

बरेली में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों के समर्थन में बरेली कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। महामहिम राज्यपाल एवं सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रमोद कुमार को सौंपा। वहीं ज्ञापन लेने में देरी होने पर किसान कलक्ट्रेट परिसर में जमीन पर बैठ गए और अपनी नाराजगी जताने लगे। इस बीच एलआईयू कर्मी द्वारा एसीएम को सूचना दी, तो वह कोर्ट को छोड़कर तुरंत किसानों से मिलने पहुंचे। इसके बाद किसानों का गुस्सा ठंडा हुआ। वहीं एसीएम ने भी देरी से पहुंचने का कारण किसानों को बता दिया। इस मौके पर सौंपे ज्ञापन के दौरान किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि आज वही किसानों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे है। पर सरकार और प्रशासन उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी मांग है कि प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़कर उनके गौशालाओं को भेजे। वहीं किसानों ने सांड के हमले में ग्रामीणों के मारे जाने पर भी चिंता जताई। किसानों ने प्रशासन के सामने मांग रखते हुए कहा कि किसानों के गन्ना बकाये का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए अभी तक बहेड़ी और नवाबगंज चीनी मिल ने उनका पिछले भुगतान नहीं करा है। किसान यूनियन के नेताओं ने यू डायस 2024-25 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल के डाटा को प्रमोट नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई । किसानों ने कहा कि। उनकी मांग है कि विद्यालय के अध्यापक स्टूडेंट प्रोफाइल से जुड़ा काम जल्दी से निपटाए। जल्द उनकी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो वह धरने प्रदर्शन के लिए एक बार फिर बाध्य होंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:38 pm

मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित:काजल हिंदुस्तानी बोली - सभी नारी शक्ति जागरूक हो, हमें धर्म की रक्षा करनी होगी

केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के खेल मैदान पर शनिवार को महिला मातृ शक्ति सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काजला हिंदुस्तानी थी। उन्होंने कहा कि देश के सामने जो समस्या है, उसके समक्ष नारी शक्ति का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। यहीं उत्तरदायित्व हर नारी शक्ति अपने हाथ में ले और समाज का कल्याण और कार्य करे। उन्होंने कहा कि एकमात्र यह देश मिला है, धर्म की हमें चिंता करनी पडेगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ने जब जब संकल्प लिया है, उसने धर्म की स्थापना की है। इस कलयुग में जो समस्या हमारे सामने है, उसमे नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी नारी शक्ति जागरूक हो और एक उचित दशा और दिशा समाज को दे। भावी और आने वाली पीढ़ी को दे की वो देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने दायित्व को समझकर खुद से यह काम शुरू करे। छत्रपति शिवाजी महाराज सपना है, पदमा बाई, जीजा और अइया माता के त्याग है उनको समझते हुए देश और धर्म की रक्षा के लिए काम करें। इस दौरान झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र सिंह भांबू, भाजपा नेता प्यारेलाला ढूकिया, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाए शामिल हुई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:37 pm

गोरखपुर में महिला की अश्लील फोटो किया वायरल:शादी के बाद से परेशान कर रहा शोहदा, फेक ID बना इंस्टाग्राम पर डाल दी फोटो

बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव के सोनू चौबे पर एक विवाहित महिला का आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर उसे बदनाम करने का आरोप लगा है। महिला के पिता की शिकायत पर शुक्रवार को गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाने में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस घटना ने न केवल महिला और उसके परिवार की प्रतिष्ठा को खतरे में डाला, बल्कि इस मामले ने सोशल मीडिया पर फर्जी खातों की बढ़ती समस्या को भी उजागर किया है। शादी के बाद से हो रही परेशानियांमहिला के पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर माह में हुई थी, और शादी के बाद से ही उसे परेशान करने के लिए सोनू चौबे ने दो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी। आरोप है कि फोटो को पोस्ट करने से महिला की छवि को गहरी क्षति पहुंची है, जिससे उसका मानसिक शोषण भी हुआ। महिला के परिवार ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिता का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक तनाव में है और उसे समाज में अपमान का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और साइबर सेल की जांच जारीइस मामले में हरपुर-बुदहट थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी सोनू चौबे की लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही महिला की आपत्तिजनक फोटो को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हरपुर-बुदहट पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:36 pm

आजमगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी आरोपी गिरफ्तार:सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गए सात लाख 30 हजार रुपए, दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र

आजमगढ़ जिले में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 730000 की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो किस्तों में इन पैसों की वसूली की और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब पीड़ित सचिवालय में पहुंचा तो उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित कैलाश में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पैसा मांगने पर दी गई जान से मारने की धमकी इस बारे में पीड़ित कैलाश ने बताया कि जीयनपुर थाना क्षेत्र में मेरे भाई रामविलास और कमलेश को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर आशीष कौशल जो की जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही फर्जी आई कार्ड और नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित अपना पैसा वापस मांगने लगा। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज करा है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी आशीष कौशल की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस अड्डे के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:36 pm

मथुरा में भाजपा विधायक ने की लक्खी मेला की शुरुआत:कहा- बलदेव का मेला ऐतिहासिक है, जल्द राजकीय मेला घोषित कराएंगे

मथुरा के बलदेव में दाऊजी का अगहन पूर्णिमा लक्खी मेला का विधायक पूरन प्रकाश, एसडीएम आदेश कुमार ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि दाऊजी का मेला ऐतिहासिक व पौराणिक और प्राचीन है। मेला आपसी सौहार्द बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शनिवार को दाऊजी महाराज के 444 वें पाटोउत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अगहन पूर्णिमा मेले का शुभारंभ करने के किये बलदेव विधानसभा के भाजपा विद्यालय पूरन प्रकाश एसडीएम आदेश कुमार, नगर पंचायत चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल , पूर्व चेयरमैन कमल कुमार , सीओ धर्मेंद्र चौहान मेला ग्राउंड पहुँचे जहां सभी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ कर आगाज किया। यह मेला एक महीने तक निरन्तर चलता है । मेले के शुभारंभ मौके पर गणमान्य व सामाजिक लोग मौजूद रहे । विद्यायक पूरन प्रकाश ने कहा की जो भी सुविधा व व्यवस्था प्रशासन स्तर से होगी वह मेला के लिए कराई जाएगी। क्योंकि दाऊजी महाराज का यह मेला बहुत प्राचीन मेला हैं। इस मेले जनपद के साथ साथ अन्य जनपदों के लोग भी मेले आते है और खूब लुत्फ उठाते हैं। चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि बलदेव का मेला प्राचीन व ऐतिहासिक है। इसको राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया जाना चाइए । मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन के साधन खान-पान की दुकान लगाई गई हैं। सीओ महावन धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले में सुरक्षा की दृष्टि से थाने के फोर्स के साथ-साथ जनपद से अन्य पुलिस फोर्स भी लगाया गया है उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है जो मेले में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:34 pm

मथुरा में किसानों के आगे झुके अफसर:समस्या निदान के लिए मांगा एक हफ्ते का समय, भाकियू अराजनैतिक ने घेराव का कॉल वापस लिया

मथुरा में रबी फसलों के सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए नहरों से न पानी मिल पा रहा है और न ही निर्धारित दस घंटे की सप्लाई मिल पा रही है। परेशान किसानों की समस्याओं के निस्तारण को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 24 दिसंबर को तहसील मुख्यालय महावन का घेराव करने की घोषणा की थी। अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद यूनियन ने घेराव के कॉल को वापस ले लिया। इन दिनों खेतों में आलू, सरसों, जो की फसल खड़ी हुई है। इधर,तापमान में गिरावट आ गई है इससे आलू और सरसों की फसल में नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। आलू की फसल को सिंचाई कर ही इस मौसम की मार से बचाया जा सकता है। इसके साथ-साथ गेहूं की फसल को भी पानी की अत्यंत आवश्यकता है। मगर सिंचाई के लिए किसानों को नहर राजवाहा से पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली की निर्धारित समय पर 10 घंटे आपूर्ति नहीं मिल पाने के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं।इससे किसान संकट में फंसे हुए हैं। वार्ता का प्रमुख मुद्दा किसानों की तात्कालिक और लंबित समस्याएं रहीं। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया की विद्युत सब स्टेशन मढ़ौरा, पचावर लक्ष्मी नगर और बलदेव से किसानों को 24 घंटे में सिर्फ दो ढाई घंटे बिजली की आपूर्ति मिल रही है। किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। नहरों में पानी की कमी है।किसानों के आवश्यक दस्तावेज भी अधिकारी समय पर बना कर नहीं दे रहे हैं । वार्ता में अधिकारियों ने कहा की किसानों को पूरे 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। नहरों से भी पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जो भी कार्य तहसील स्तर पर लंबित है, उनको अगले एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर दिया जाएगा। यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि किसानों के संतुष्ट होने पर तहसील घेराव के आह्वान को वापस लिया गया है। एक सप्ताह का समय प्रशासन को दिया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:31 pm

नंदी बोले, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का ध्वजवाहक है महाकुंभ:प्रयागराज के MNNIT में महाकुंभ पर आधारित संगोष्ठी में पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री नंदी

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तेलियरगंज में शनिवार को भारतीय संस्कृति में कुंभ पर्व की परंपरा और प्रयाग कुंभ के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। सम्राट हर्षवर्धन शोध संस्थान एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संगोष्ठी में पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने वाले एवं अध्यात्म, संस्कृति और आस्था के महासंगम महाकुंभ पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का ध्वजवाहक है, जहां सर्वे भवंतु सुखिनः की वैश्विक भावना साकार रूप लेती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार ने भारत की गौरवशाली परंपरा और विरासत को सहेजने का काम किया है। महाकुम्भ-2025 में विश्व भर से आने वाले अतिथि और श्रद्धालु अपने साथ जीवन भर की स्मृतियाँ लेकर लौटेंगे। वे हर क्षण भारतीय संस्कृति की दिव्यता, भव्यता और गौरव का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे। इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी, प्रोफेसर डीपी तिवारी कुलपति जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी पूर्व पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सांसद प्रयागराज, डॉ. स्वरूप प्रसाद घोष निदेशक मौलाना अबुल कलाम आजाद एशियायी अध्ययन संस्थान कोलकाता, अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भैया, सम्राट हर्षवर्धन शोध संस्थान, के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार केसरवानी, हर्षवर्धन शोध संस्थान के निदेशक रौनक गुप्ता प्रभारी आदि रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:31 pm

लखनऊ में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई:35 दुकान और ठेले हटाए, बस अड्‌डा से लेकर चरक चौराहे तक चलाया गया अभियान

लखनऊ में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। जोन - 6 की तरफ से भवानीगंज वार्ड की तरफ से बुलाकी अड्डा चौराहे से चरक चौराहे तक बांयी पट्टी पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया है। इस दौरान दुकानदारों से ढाई हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला गया है। ठेले और कुर्सी नगर निगम ने की जब्त नगर निगम की टीम ने 10 ठेले और 25 अस्थाई दुकानों को हटवाया है। इसके साथ ही 1 फ्लैक्स बोर्ड, 4 लोहे की कुर्सी, 2 लकड़ी के स्टूल, 6 टायर, 2 कुर्सी सहित अन्य सामान जब्त किया है। नगर निगम टीम की तरफ से मामले में पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। ताकि दोबारा से यहां पर कब्जा न किया जा सके। अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक नेहा यादव, धर्म देव सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:31 pm

इंदौर के माहेश्वरी भवन में गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग:समर्पण और विश्वास से ही मिलती है भगवान की कृपा- पं. पुष्पानंदजी महाराज

जब भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए पर्वत तक उठाने का कार्य कर सकते हैं, तो भक्तों को सदा उनकी शरण में रहना चाहिए। भक्ति में समर्पण और विश्वास के साथ ही भगवान की कृपा प्राप्त होती है। एबी रोड स्थित माहेश्वरी भवन में चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन शुक्रवार को यह बात व्यासपीठ से पं. पुष्पानंदजी महाराज ने यह बात कही। आयोजकों में से नीलम परवाल ने बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान महोत्सव में गोवर्धन पूजा करके एवं श्रीनाथ जी का दरबार सजाकर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान पूरा कथा पंडाल ब्रजभूमि की तरह हो गया। आयोजकों में से हर्ष परवाल एवं ऋषभ बजाज द्वारा सजाया गया श्रीनाथजी दरबार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। भगवान के समक्ष अर्पित किए गए छप्पन भोग में फलों, मेवों, विभिन्न प्रकार के नमकीनों और मिठाइयों की महक से उत्सव राजसी बन दिया। गोवर्धन लीला की सजीव प्रस्तुति कथा के बीच भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला का सजीव अनुभव हुआ। एक बालक को गोपाल कृष्ण का रूप दिया गया, जिसने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली पर उठाने की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। इस दृश्य ने पंडाल को ब्रजधाम का अनुभव करा दिया। इस दौरान संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुत हुई, जिसने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। राठी, परवाल, मालपानी एवं आगीवाल परिवारों के संगठित प्रयासों से यह आयोजन श्रीमद् भागवत कथा के अन्य दिनों की तरह ही भक्तिमय और प्रेरणादायक रहा। श्रीकृष्ण की भक्ति और गोवर्धन लीला की महिमा से परिपूर्ण यह दिन भक्तों के हृदय में सदा के लिए बस गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:31 pm

मुजफ्फरनगर चेयरपर्सन ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण:स्थल पर पहुंचकर खुदाई करवाई, जनता से किया संवाद

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद के द्वारा कराए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने टॉलरेंस की नीति अपनाई है। शनिवार को मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के एक वार्ड में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को जमीनी स्तर पर परखा। उन्होंने इस दौरान निर्माण सामग्री की जांच की और सड़क की खुदाई करवाई ताकि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप हो। खुदाई कर परखा गुणवत्ता सड़क और नाली निर्माण कार्यों की गुणवत्ता ही मुख्य प्राथमिकता है। चेयरपर्सन ने खुदाई करवा कर यह सुनिश्चित किया कि निर्माण में कोई भी अनियमितता न हो। वे खुद मौके पर पहुंची और अवर अभियंता कपिल कुमार और निर्माण ठेकेदार मुकेश कुमार से इस कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने ठेकेदार से निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर मीनाक्षी स्वरूप ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार ही कार्य करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क और नाली निर्माण कार्यों में मानकों का पालन जरूरी है और किसी भी स्थिति में इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अवर अभियंता को दिए सख्त निर्देश चेयरपर्सन ने अवर अभियंता कपिल कुमार से कहा कि वे सभी निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें और ठेकेदार पर नजर रखें, ताकि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने यह भी कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूरा किया जाए, और यदि किसी कार्य में कोई भी कमी पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने निर्माण कार्यों की समयसीमा को लेकर भी ठेकेदार को चेतावनी दी कि काम में किसी प्रकार की देरी या गुणवत्ता में गिरावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के बाद वह खुद निरीक्षण करने आएंगी और यदि किसी कार्य में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता के साथ संवाद निर्माण स्थल पर निरीक्षण के दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने वहां के स्थानीय नागरिकों से भी बात की। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन के कार्यों की सराहना की और बताया कि ठेकेदार द्वारा किस तरह का कार्य किया जा रहा है। नागरिकों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सड़क और नाली का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा। शहर के विकास के लिए जीरो टॉलरेंस नीति चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद के द्वारा बोर्ड फंड और 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर के विभिन्न वार्डों में सैकड़ों निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मीनाक्षी स्वरूप ने यह स्पष्ट किया कि उनकी नीति जीरो टॉलरेंस की है, यानी किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी 55 वार्डों में विकास कार्यों के तहत सड़क, नाली, पार्किंग, सड़कों का पुनर्निर्माण, जल निकासी और सफाई के कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं ताकि शहर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। ठेकेदार को दी चेतावनी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ठेकेदार मुकेश कुमार को चेतावनी दी कि वह निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कोई भी कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदार को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करना होगा और गुणवत्ता का स्तर उच्च बनाए रखना होगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम शहर के विकास में कोई भी कमी न रखें। सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सबसे अहम है और हमारी नीति है कि कोई भी कार्य गुणवत्ता के मानक से नीचे नहीं हो सकता। अधिकारी और कर्मचारी भी रहे उपस्थित इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के सभासद नवनीत गुप्ता, अवर अभियंता कपिल कुमार, ठेकेदार मुकेश कुमार और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर निर्माण कार्य की निगरानी की और गुणवत्ता के बारे में मीनाक्षी स्वरूप से संवाद किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:28 pm

डिंडौरी में अब हर शनिवार हटाए जाएंगे अतिक्रमण:दो टीमों ने फुटपाथ तक रखे 100 अतिक्रमण हटवाए

डिंडौरी में शनिवार को नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे से 100 अतिक्रमण हटाए। अधिकारियों का कहना कि नगर को व्यवस्थित करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हर शनिवार कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष कोरी ने बताया कि एक सप्ताह से लोगों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी जा रही है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटा लिए थे। जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए थे, ऐसे 100 लोगों के अतिक्रमण हटा दिए गए। इसके लिए दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम ने तहसीलदार आरपी मार्को और दूसरी टीम ने शशांक शिंदे की अगुआई में कार्रवाई की। कलेक्टोरेट तिराहे से कॉलेज तिराहा और कलेक्टोरेट तिराहा से मंडला बस स्टैंड तक दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से अतिक्रमण हटाए गए। सड़क में न हो ट्रैफिक जाम, इसलिए हटवाए अतिक्रमण डिंडौरी तहसीलदार आरपी मार्को का कहना है कि नगर में सड़क किनारे फुटपाथ तक दुकानदार दुकानें लगाते हैं, जिससे गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बचती। नगर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:28 pm

विश्व ध्यान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया योग:पुलिस लाइन में हुआ आयोजन; योग विशेषज्ञ बोले- नियमित ध्यान करने से मिलेगी तनाव से मुक्ति

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में ध्‍यान योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुभवी प्रशिक्षकों ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को ध्यान के फायदों से अवगत कराकर ध्‍यान योग कराया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा ध्यान और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। पुलिस बल में कार्य की अधिकता से पुलिसकर्मियों में उपज रहे तनाव को ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों के विकास को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्‍यालय भोपाल ने योग कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों पर SP संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में आज पुलिस लाईन में ध्‍यान योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हार्टफुलनेस संस्था की शाखा गुना के जोन कोआर्डिनेटर अरविन्‍द वत्स के निर्देशों पर संस्‍था से ध्‍यान योग विशेषज्ञ रचना शर्मा, राजेन्‍द्र शर्मा और बीएस भार्गव द्वारा कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को ध्‍यान योग के महत्‍व और फायदों से अवगत कराया गया और तनाव मुक्ति एवं ध्‍यान का व्‍यवहारिक प्रशिक्षण देकर ध्‍यान योगाभ्‍यास कराया गया। बताया- ध्यान तनाव को कम करता हैहार्टफुलनेस संस्था के अनुभवी प्रशिक्षकों ने पुलिसकर्मियों को ध्यान के महत्व के बारे में समझाया, बताया कि ध्यान के माध्यम से जीवन शैली में बेहतर प्रबंधन और एकाग्रता प्राप्त की जा सकती है। ध्यान से व्यक्ति के व्यवहार में सुधार होता है, जिससे पारिवारिक संबंध भी मजबूत बनते हैं। ध्यान शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, मानसिक शांति प्रदान करता है और आध्यात्मिक विकास में सहायक होता है। ध्यान के अभ्यास से नकारात्मक आदतों और व्यसनों से मुक्ति में मदद मिलती है। ध्यान तनाव को कम करता है, जिससे हमारे मन को शांति का अनुभव होता है। इस ध्‍यान योग कार्यशाला के माध्‍यम से पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को ध्यान के महत्व और इसे जीवन में अपनाने के सरल तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, सीएसपी गुना भरत नोटिया, एसडीओपी विवेक अष्‍ठाना, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्‍याय, कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव सहित जिला पुलिस बल और 26वीं बाहिनी गुना से करीब 150-200 पुलिस अधीकारियों, कर्मचारियों द्वारा शामिल होकर ध्‍यान योग किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:27 pm

सपोटरा विधायक मीणा का विधानसभा क्षेत्र का दौरा:ड्रेस कोड में नहीं होने पर नर्सिंग कर्मियों को लगाई फटकार, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख

सपोटरा विधायक हंसराज मीणा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजकीय पीजी महाविद्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक हंसराज मीणा ने कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। सपोटरा विधायक ने अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की। कृषि महाविद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति, कन्या छात्रावास शुरू करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दिनों छात्र-छात्राओं ने अनिश्चित-कालीन धरना देकर विरोध जताया था। विधायक ने छात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाद में विधायक राजकीय उप जिला अस्पताल सपोटरा पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और चिकित्सा कर्मियों से बैठक लेकर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उपस्थिति पंजिका में चिकित्सकों के गैरमौजूद होने के बावजूद CL नहीं लगी मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई और चिकित्सा-प्रभारी डॉक्टर हंसराज मीना को तुरंत CL लगाने के आदेश दिए मीटिंग के दौरान कुछ नर्सिंग कर्मियों के ड्रेस कोड में नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई और अस्पताल परिसर में तंबाकू गुटखा के सेवन करने पर जुर्माना राशि वसूलने की बात कही। विधायक ने चिकित्सा कर्मियों को मरीजों के साथ व्यवहार में सुधार करने की नसीहत भी दी। वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष चंद्र मीणा के मांगपत्र पर नसबंदी के लिए लेप्रोस्कोपिक उपकरण खरीदने के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और अस्पताल के बाहर परिसर में सीसी निर्माण करवाने की बात कही। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ ओपी मीना भी मौजूद रहे। इसके बाद विधायक ने लोकेशनगर में पहुंचकर पौष बड़ा प्रसादी और सम्मान समारोह में भाग लिया। जहां विधायक हंसराज मीणा का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं, ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए देने सहित एक बोरवेल लगाने की घोषणा की।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:26 pm

पिहोवा में डीएसपी निर्मल सिंह ने संभाला पदभार:परमजीत सिंह समोता को दी विदाई, क्राइम ग्राफ गिराने में जनता का मांगा सहयोग

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा में डीएसपी निर्मल सिंह ने वीरवार को पदभार संभाल लिया। जबकि डीएसपी पिहोवा परमजीत सिंह समोता का विभाग ने भावभीनी विदाई दी। डीएसपी सिटी ने आभार किया व्यक्त शनिवार को डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह ने वीरवार को पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर डीएसपी सिटी परमजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर के लोगों के मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपील की है कि नए डीएसपी के साथ ही उसी तरह का प्यार कायम रखें। क्राइम का ग्राफ गिराने में करें सहयोग निरीक्षक से पदोन्नत हुए निर्मल सिंह ने कहा कि उनका यही प्रयास रहता है कि वह अपने ड्यूटी के प्रति बेहतर कार्य करने के साथ-साथ लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर क्राइम के ग्राफ को गिराने में अपना सहयोग दें। ऐसा तभी हो सकता है, जब हम मिल जुल कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने विभागीय आदेशों के अनुसार पिहोवा में बतौर डीएसपी का कार्यभार संभाला है। ऐसे में आगामी दिनों पूर्व की भांति ही शहर को सुरक्षित माहौल करने में समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पूर्ण मान सम्मान देते हुए शहर वासियों को हर संभव सहयोग देंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:25 pm

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत:महिला गंभीर घायल, उन्नाव का रहने वाला था मृतक

रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में दो बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र से रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस कर रही मामले की जांच घटना सरेनी कस्बे में हुई। मृतक युवक का नाम जयप्रकाश है। जो उन्नाव के भगवंत नगर का रहने वाला था। उसकी उम्र 30 वर्ष थी। दूसरी बाइक पर सवार महिला का नाम सीमा है। जो सरेनी की रहने वाली है और उसकी उम्र लगभग 31 वर्ष है। सरेनी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ. गौतम ने बताया कि युवक को अस्पताल लाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:25 pm

अयोध्या में बगीचे में मिला नवजात का शव:पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, SHO बोले, लोगों से की जा रही पूछताछ

अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित इछोई गांव स्थित अनरी कुआं बाग में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाग में नवजात शिशु मृत मिलने की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने बताया नवजात शिशु (बच्ची) का शव बोरी से ढका गया हुआ था। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निसान नही दिख रहे थे। शव 24 घंटे के भीतर का लग रहा था। जिसे कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। प्रभारी निरीक्षक का यह भी कहना है कि बाग के आस-पास के गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस टीम में भी गठित की गई है जो अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। जिस व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांव कहे किसी व्यक्ति ने लोक लाज की डर से बच्चों को फेंक गया होगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:24 pm

हरदा में अगले महीने लगेगा स्वदेशी मेला:लोकल उत्पादों को बढ़ावा व सांस्कृतिक कलाकारों को मिलेगा मंच

हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शनिवार को स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी मेला लगाने की घोषणा की है। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि मेला 15 से 23 जनवरी तक मिडिल स्कूल ग्राउंड में लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होगा। वहीं, स्वदेशी मेला प्रमुख प्रणव पारे ने बताया कि यह मेला जिले की संस्कृति से जुड़े कलाकारों और छोटे उद्यमियों को दोनों को एक मंच देगा। साथ ही मेला लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आकर्षण भी बढ़ाएगा। मेले की घोषणा के दौरान स्वदेशी मेला संचालन टोली प्रणव पारे नरेंद्र भामू, बनवारीलाल यादव, रवि पटेल, योगमाया शर्मा, नरेंद्र राठी, बसंत राजपूत, त्रिलोक शर्मा, श्याम छापरवाल, शैलेश जी साबू और अरुण मालवीय मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:22 pm

LPG ब्लास्ट से आग का गोला बने लोग, एक्सक्लूसिव VIDEO:जयपुर में जान बचाने के लिए सड़क पर भागते रहे, हर तरफ लपटें हाईवे पर फैलती गईं

जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट का दैनिक भास्कर के पास एक्सक्लूसिव वीडियो आया है। जहां अब तक आए वीडियो में हर तरफ आग नजर आ रही थी। इस वीडियो में आग की लपटों से झुलसे लोग सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं। हाईवे पर आग की लपटें फैलती हुई और आगे बढ़ते हुए दिख रही हैं। ये वीडियो अजमेर हाईवे पर राजेश मोटर्स के मैन गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई। इसमें शुक्रवार सुबह 5.35 बजे हाईवे पर ट्रेफिक रुका हुआ दिख रहा है। कुछ लोग उलटी दिशा में भाग रहे हैं। 5.36 मिनट पर पहले धमाके के साथ हर तरफ आग फैलने लगी। चंद सेकेंड पर दो-तीन धमाके हुए। हाईवे पर हर तरफ आग लग गई। 5.38 बजे आग से झुलसे लोग सड़क पर दौड़ते रहे। इस दौरान एक व्यक्ति पूरी तरह आग में झुलसा हुआ सड़क पर चला रहा। फिर कुछ ही दूर जाकर उसने अपने कपड़े खोल दिए। फिर सड़क पर गिर गया। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे के बाद दैनिक भास्कर टीम लगातार ऐसे वीडियो की तलाश में थी, जिसमें एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद आग में झुलसे लोग दिख रहे हों। इसके लिए दैनिक भास्कर टीम ने घटनास्थल के आसपास फैक्ट्रियों, पेट्रोल पंप, शोरूम, गोदामों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हादसे के दिन भास्कर ने दो फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज से बताया कि कैसे एक्सीडेंट हुआ और एलपीजी गैस के रिसाव के बाद विस्फोट हुआ। सीसीटीवी फुटेज में एक्सीडेंट और धमाके के फुटेज ही दिखे। कहीं भी आग लगने के बाद वाहन कैसे जले और लोग आग की चपेट में कैसे आए इसके फुटेज नहीं मिले। इस पर रिपोर्टर ने हादसे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप और निजी वाहन कंपनी के शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास किया। लाइट बंद होने के कारण पहले दिन नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज पेट्रोल पंप मालिक ने बताया- हादसे के बाद शुक्रवार को पूरे एरिया की लाइन बंद कर दी गई है। जब तक लाइट नहीं आएगी वो कम्प्यूटर की फुटेज देख नहीं पाएंगे। निजी वाहन कंपनी का शोरूम हादसे के कारण खुला ही नहीं। शोरूम के बाहर खड़े गार्ड ने बताया- हादसे के कारण आज शोरूम को खोला ही नहीं गया। शोरूम का स्टाफ भी आज नहीं आया। गार्ड ने बताया कि अब शोरूम शनिवार को ही खुलेगा। शनिवार को फिर घटनास्थल पहुंची टीम रिपोर्टर ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच फिर से सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू कर दी। पेट्रोल पंप मालिक से बात करने पर पता लगा कि हादसे से पहले ही उनके लाइट नहीं थी। इस पर सीसीटीवी में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ। इस पर रिपोर्टर ने पेट्रोल के पंप के पास निजी वाहन कंपनी के शोरूम के स्टाफ से सम्पर्क किया। शोरूम के एचआर मैनेजर से बात करने के बाद उन्होंने शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड देखे। बाहर मेन गेट पर लगा कैमरा बंद मिला। शोरूम के गेट के अंदर लगे केमरे में एलपीजी गैस के टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आए। 9 मिनट के इस एक्सक्लूसिव वीडियो में धमाके होते हुए दिखे। आग का गोला बने लोग सड़क पर दौड़ते हुए दिखे। जानिए कैसे हुआ हादसा 18 टन गैस लीक हुई गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी। 5 की मौके पर मौत, 9 ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा टैंकर ब्लास्ट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि 9 झुलसे लोगों की सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में अब भी 31 लोग एडमिट हैं। इनमें करीब 20 लोग 80 फीसदी तक झुलसे हैं। हॉस्पिटल लाए गए कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। --------------------------------------------------------------- LPG ब्लास्ट से संबंधित यह खबर भी पढ़िए... बिना सिर-पैर की लाश किसकी?: टैंकर ब्लास्ट का अंतहीन दर्द, सरकार! बंद करो, मौत के यू-टर्न एक शव, जिसके न सिर और न पैर। सिर्फ धड़-धड़। दूसरे शव के नाम पर सिर्फ हडि्डयां। वो भी कट्टे में बांधकर लाई हुई। तीसरे में मांस के लोथड़े। जयपुर-अजमेर मार्ग पर हुए हादसे के बाद ये दिल दहलाने देने वाले दृश्य जयपुर के लोगों ने शुक्रवार को देखे। (पूरी खबर पढ़ें) जहां LPG-टैंकर फटा वहां अब भी यू-टर्न ले रहे ट्रक:दूर से कट नजर ही नहीं आता; एक्सपर्ट बोले- चौड़ाई कम, रोड ब्लॉक कर देता है ट्रेलर जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के 24 घंटे बाद भी हादसे वाली जगह हालात नहीं बदले हैं। ट्रक-टैंकर अब भी उसी खतरनाक तरीके से यू-टर्न ले रहे हैं और गाड़ियों के टकराने का खतरा बना हुआ है। शनिवार (21 दिसंबर) सुबह 5.45 बजे दैनिक भास्कर रिपोर्टर रोड सेफ्टी एक्सपर्ट डॉ प्रेरणा अरोड़ा के साथ मौके पर पहुंचे। इसी समय ट्रक की टक्कर से टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट का एनिमेशन VIDEO: आग से झुलसे लोग सड़क पर भागते दिखे, सड़कों और घरों में फैलती गई लपटें जयपुर में शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट के बाद अजमेर हाईवे पर दहशत मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए। भयावह मंजर दिखा। आग से झुलसे लोग सड़क पर भागते हुए दिखे। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:22 pm

गंगा महारानी मंदिर में दूसरे पक्षकार की भी एंट्री:पहले पक्षकार ने अपने स्वामित्व से जुड़े कागजात रखे, मंगलवार से अनशन की धमकी

बरेली में गंगा महारानी मंदिर केस में एक नया मोड़ आ गया है जहां हिन्दू पक्ष के एक दावेदार ने श्यामसुंदर दास ने मंदिर पर अपना दावा ठोंका है। हालांकि दूसरे पक्ष ने मंदिर पर अपने दांवे को मजबूती से रखते हुए उपजिलाधिकारी गोविंद राम मौर्य के सामने अपनी दावेदारी के सम्बंध में तमाम दस्तावेज पेश किये और कहा कि वह चाहते है कि जल्द मंदिर परिसर में पूजा शुरू हो सके। वहीं दूसरे पक्षकार की पैरवी कर रहे अखिल भारत हिन्दू महासभा बरेली मंडल के अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा कि उन्होंने आज उपजिलाधिकारी गोविंद राम मौर्य से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा साथ ही उन तमाम लीगल दस्तावेजों की कॉपी को सौंपा है जिससे हमारे पक्ष की दावेदारी मजबूत होती है। पंकज पाठक ने यह भी बताया कि अगर जल्दी प्रशासन मंदिर के बारे में फैसला नहीं ले पाता और मंदिर परिसर को सीज रखता है तो वह मंगलवार से मन्दिर के गेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे । इस मौके पर दूसरे पक्षकार ने बरेली प्रशासन ने मांग की। जिस मुस्लिम पक्ष का मन्दिर परिसर पर अवैध कब्जा था उस पर प्रशासन मुदकमा दर्ज करें । मंदिर के एक पक्षकार ने कहा कि वह मंदिर पर अपने स्वामित्व की दावेदारी सिविल कोर्ट में नहीं करेंगे जब तक दूसरा पक्ष कोर्ट नहीं जाता है। 250 वर्ष पुराना है गंगा महारानी मंदिरबरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकर गंज में स्थित 250 वर्ष पुराने गंगा महारानी के मंदिर भवन पर साधन सहकारी समिति का बोर्ड लगाकर फर्जी चौकीदार वाजिद ने कब्जा कर लिया था साथ ही वहां से मूर्तियां और शिवलिंग भी हटा दिया था। गुरुवार को प्रशासन ने जांच कराई तो परतें खुल गई । इसके बाद प्रशासन ने सात दिन में भवन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। भवन स्वामित्व का दावा करने वाले राकेश सिंह कब्जा हटने के इंतजार में हैं, ताकि वहां दोबारा मूर्तियों की स्थापना कराई जा सके।राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके पूर्वजों ने कटघर मौहल्ले में मंदिर बनवाया था। 1905 में पूर्वज लक्ष्मण सिंह ने गंगा महारानी ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्री कराई थी। मंदिर में गंगा महारानी की अष्टधातु की मूर्ति एवं सफेद रंग के शिवलिंग की स्थापना हुई थी, वहां क्षेत्र के लोग पूजा करने आते थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:21 pm

जालौन में 12 साल की किशोरी से रेप:आरोपी ने घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम, जान से मारने की धमकी दी

जालौन के कोंच नगर में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। जहां किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बारे में किशोरी ने अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद पिता ने पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके की है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 12 वर्षीय बेटी के साथ एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहुआ के रहने वाले कमलेश उर्फ कद्दू पुत्र अवधेश जो कोंच में ही किराए के मकान में रह रहा था। उसने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की विवेचना की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर आरोपी कमलेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही टीम लगाकर आरोपित कमलेश को हिरासत में ले लिया और विवेचना शुरू कर दी। इस मामले में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले में युवक के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करते हुए सजा दिलाने का काम करेंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:21 pm

जारगा गांव में पहुंचा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप:वन विभाग ने रेस्क्यू कर कोटरा के जंगलों में छोड़ा

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र स्थित जारगा गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। गांव में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ा। जिसे जंगल में छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को अचानक 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा अजगर देखते ही उनकी मौके पर चीख निकल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने पुलिस के साथ वन विभाग की टीम को अजगर होने की सूचना दी। वन विभाग के रेंजर नकुल शर्मा को सूचना मिलने के बाद टीम गांव में पहुंची, जहां वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर नकुल शर्मा ने बताया कि अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद उसे कोटरा के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू के दौरान वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर भूपेंद्र पुरी, वनरक्षक लवकुश शर्मा, श्रीकृष्ण सूबेदार और रघुवीर बेलदार मौजूद रहे। कंटेंट: अंकित गर्ग, बसेड़ी

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:21 pm

कुमारी सैलजा बोलीं- BJP दलित और किसान विरोधी:बाबा साहब को भगवान से कम नहीं मानते, सिरसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया देख रही है कि हमारी संसद में क्या हो रहा है। चाहे वह लोकसभा हो या फिर राज्यसभा। दोनों सदनों में जो हो रहा उसको पुरी दुनिया देख रही है। कुमारी सैलजा शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विपक्ष का काम होता है- लोगों की आवाज को उठाना, लोगों के मुद्दों को उठाना। पर सत्ता पक्ष संसद में सत्र चलने ही नहीं देता। विपक्ष न हो, तो लोकतंत्र भी मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाने के लिए जो कमेटी बनाई गई, उसमें कांग्रेस ने सभी पार्टियों को शामिल किया। संविधान कमेटी में सभी धर्मों के लोग थे शामिलताकि सभी धर्मों व सभी लोगों की तरफ से इस कमेटी में प्रतिनिधित्व हो। उस समय जिन को आज भाजपा अपना नेता मानती है, श्यामाप्रसाद मुखर्जी को भी संविधान बनाने की कमेटी में शामिल किया गया। आजादी के बाद जब संविधान की रचना करने की बात आई तो सभी के दिमाग में एक ही नाम पूरे देश से सामने आया और वो नाम था बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का। बाबा साहब का मजाक उड़ाना, देश का मजाक उड़ाने जैसादुनिया में कई ऐसे देशों में लोकतंत्र स्थापित हुआ जो पहले कभी गुलाम रहे थे पर आज भारत को छोड़कर कोई ऐसा देश नहीं जहां लोकतंत्र बचा हो। हमारा लोकतंत्र इसलिए बचा हुआ है कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्ति की सोच के अनुसार संविधान बना था। आज ऐसे महान व्यक्तित्व जिनको लोग भगवान से कम नहीं मानते उनका मजाक उड़ाया जाना पूरे देश का मजाक उड़ाना है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हम से ऐसे शब्द आम आदमी के लिए भी नहीं बोले जाते, जो भाजपा वाले बाबा साहेब के बारे में बोल रहे हैं। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हम संविधान को ग्रंथ से कम नहीं मानते और इन लोगों को ग्रंथ की इज्जत करना भी नहीं आता।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:19 pm

रांची में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी:तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल, कोडरमा से पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी

कोडरमा के एक निजी स्कूल के बच्चों से भरी बस रांची के ओरमांझी में पलट गई। हादसे में बस सवार सभी बच्चे और शिक्षकों को चोटें आई हैं। वहीं, तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी रांची के हुंडरू फॉल में पिकनिक मनाने जा रहे थे और इसी बीच यह हादसा हुआ। बस सिकिदिरी घाटी स्थित डॉक्टर मोड़ के पास तीखे मोड़ के पास असंतुलित होकर पलट गई। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरू जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी। बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित हुई स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। इधर, विद्यालय के निदेशक अर्जुन कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय की बस शैक्षणिक टूर के लिए बच्चों को लेकर रांची के हुंडरू फॉल जा रही थी। तभी सिकिदरी घाटी के एक मोड़ के पास अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी छात्रा क्लास 6 से 10 के बीच उन्होंने बताया कि बस में करीब 60 बच्चे और 15 शिक्षक बैठे हुए थे। हादसे में सभी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी बच्चे क्लास 6 से 10 में पढ़ाई करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे करौंजिया (चंदवारा) के ही रहने वाले हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:17 pm

लखीमपुर में 20 प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस:अवैध प्लॉटिंग को लेकर डीएम के तेवर सख्त, जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई

लखीमपुर खीरी जिले में अनियोजित विकास पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने कृषि भूमि पर अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वाले 20 प्रॉपर्टी डीलरों को चिन्हित कर नोटिस भेजे हैं। यह कार्रवाई आर.बी.ओ. एक्ट 1958 की धारा-10 के तहत की गई है। एसडीएम ने प्रॉपर्टी डीलरों को भेजी गई नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कृषि भूमि को अकृषक घोषित किए बिना और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लाटिंग की जाती है, तो इसे तत्काल हटाया जाए। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर 15 दिन में इन डीलरों ने अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया तो, इन अवैध कालोनियों को बलपूर्वक ध्वस्त किया जाएगा। जन जागरूकता के लिए फ्लेक्सी पोस्ट किए गए इसी के साथ 30 विभिन्न स्थलों पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए फ्लेक्सी भी लगाए गए हैं। इन फ्लेक्सियों के माध्यम से लोगों को अवैध प्लाटिंग और निर्माण के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे इस प्रकार की कालोनियों से दूर रहें। एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि विनियमित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आवासीय या व्यावसायिक निर्माण करने से पहले नियत प्राधिकारी से मानचित्र स्वीकृत करवाना आवश्यक है। बिना अनुमति के निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है, और इसके खिलाफ आर.बी.ओ. एक्ट 1958 की धारा-10 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में विशेष निर्देश प्रॉपर्टी डीलरों को भेजी गई नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्लॉट खरीदी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस क्षेत्र का तलपट मानचित्र स्वीकृत है या नहीं। अगर मानचित्र स्वीकृत नहीं है तो वहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। शासनादेश के तहत की गई कार्रवाई एसडीएम ने बताया कि शासनादेश के तहत लखीमपुर नगर पालिका परिषद, टाउन एरिया खीरी और आसपास के 27 गांवों को विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जिनमें बांसखेड़ा, राजापुर, मुड़ियाखेड़ा, अर्नीखाना, भंसड़िया, छाउछ, उदयपुर महेवा, मिदनियां, सैधरी, लखीमपुर देहात और अन्य गांव शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:17 pm

हाईवे पर होटल के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाया, सोशल मीडिया की मदद से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हरियाणा होटल के पास शनिवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला। सड़क किनारे शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करवा कर शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। इसके साथ ही परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हरियाणा होटल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर थाना अधिकारी हुकमाराम दल सहित मौके पर पहुंचे। शव का मौका मुआयना कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह व्यक्ति कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में रहता था और मांग कर खाता था। परिजनों के बारे में पता करने पर पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 साल, उसने काले रंग की टी-शर्ट और हाफ पेंट पहन रखा है। उसकी सफेद दाढ़ी है और हाथ की एक अंगुली कटी हुई है। पुलिस ने शव के फोटो लेकर सोशल मीडिया की मदद से परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:17 pm

52kg गोल्ड, 11 करोड़ कैश के मामले में नया मोड़:पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा जांच के घेरे में, इनोवा कार मालिक ने खोले राज

भोपाल के मेंडोरी इलाके में लावारिस इनोवा कार से जब्त किए गए 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए के मामले में आयकर की जांच अब आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की ओर घूम गई है। इतनी मोटी रकम और गोल्ड जब्ती के मामले में एमपी का परिवहन विभाग भी निशाने पर है। इसके लिए सौरभ शर्मा का मुख्य किरदार बनना तय माना जा रहा है। जिसके खिलाफ सबूत भी मिलने लगे हैं। दूसरी ओर इस पूरे मामले में जिस चेतन सिंह गौर के नाम पर इनोवा कार मिली है। वह गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण कड़ी बन सकता है। गोल्ड और कैश की जब्ती के बाद आयकर विभाग ने चेतन सिंह गौर निवासी ग्वालियर को तलब कर लिया है और वह आयकर अफसरों के समक्ष हाजिर भी हो चुका है। चेतन से मिल रहे तथ्यों के आधार पर अब गोल्ड और कैश जब्ती की जांच आयकर विभाग की तीन बिल्डर्स के खिलाफ चल रही सर्च से अलग हो गई है। अब सौरभ शर्मा पर जांच फोकस हो गई है। इसलिए सौरभ को तलब किया जा सकता है। सौरभ ने चेतन सिंह गौर के नाम पर कार लिया था आरटीओ का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने ग्वालियर निवासी चेतन सिंह गौर का इस्तेमाल किया है। उससे मित्रता कर सौरभ ने उसके नाम पर अपने कारोबार को विस्तारित करने का काम किया है। बताया जाता है कि चेतन सिंह गौर तीन साल पहले ग्वालियर से भोपाल आया है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सौरभ ने उसे साथ लेकर उसके नाम पर पेट्रोल पम्प खोल लिया है। यह पेट्रोल पम्प रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में है। इसके साथ ही उसने चेतन के नाम पर फिशरीज का ठेका लेने और इनोवा कार लेने का भी काम किया है। जिस इनोवा कार में गोल्ड और कैश जब्त हुआ है, वह चेतन के नाम पर है, लेकिन उसे खरीदा सौरभ शर्मा ने है। चेतन के अनुसार वह कभी उस कार में बैठा भी नहीं है। उसने कहा है कि उसके घर पर तो सोफा तक नहीं है। बेनामी संपत्ति के एंगल से भी जांच होगी इस पूरे मामले में यह संकेत भी मिल रहे हैं कि परिवहन विभाग के लोग भी इसमें लिप्त हो सकते हैं। इसलिए सौरभ शर्मा आयकर की जांच का मुख्य किरदार हो गया है। उसके बयान के आधार पर आने वाले दिनों में परिवहन विभाग के लोगों के खुलासे भी हो सकते हैं। दूसरी ओर इस मामले में बेनामी संपत्ति के एंगल से भी जांच की जाएगी। सौरभ शर्मा खुद नहीं आया तो दूतावास की मदद लेंगे आयकर विभाग की जांच के दायरे में आए चेतन सिंह गौर के बयान जल्द ही आयकर विभाग लेने का काम पूरे करने वाला है। इसके बाद सौरभ शर्मा को बुलाया जाएगा और अगर वह जांच के लिए खुद आयकर विभाग के समक्ष हाजिर नहीं हुआ तो दूतावास के माध्यम से उसे तलब किया जाएगा। सौरभ परिजन का बर्थडे मनाने के लिए पिछले दिनों भोपाल में उसके घर पर हुई लोकायुक्त की कार्रवाई के पहले से दुबई में है। इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आयकर विभाग के अफसरों ने मेंडोरी के विनय आसवानी के घर के पास ओपन एरिया में दीवार के समीप इनोवा कार एमपी 07बीए 0050 से कैश और गोल्ड जब्त किया था। इसमें स्क्वायर साइज के पांच से सात बैग्स थे। जिसमें 11 करोड़ रुपए कैश और आधा किलो व एक किलो के वजन वाले 59 सोने के बिस्किट मिले थे। जब्त सोने का कुल वजन 51.9 किलो था। ये भी खबर पढ़ें... RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां मिले 2.85 करोड़ कैश भोपाल आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 1.15 करोड़ रुपए नकद, आधा किलो सोना, हीरे और 50 लाख रुपए के जेवरात, चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। जबकि उनके ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:17 pm

नाबालिग से रेप के आरोपी को 30 वर्ष की सजा:पाक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला, 2021 में हुई थी घटना

कन्नौज में 3 वर्ष की बच्ची से रेप करने वाले को कोर्ट ने 30 साल की सजा सुना दी। इस मामले में कोर्ट ने उस पर जुर्माना भी लगाया। दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। अकेले में बच्ची को पाकर किया रेप हरदोई जिले के एक गांव निवासी महिला अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित मायके हुई थी। यहां सरायमीरा का रहने वाला सुनील 19 मार्च 2021 को उसके गांव में चारपाई बनाने के लिए पहुंचा। दोपहर 2 बजे दूसरे मकान में पड़ी चारपाई को वह बनाने लगा। पास में ही महिला की 3 वर्षीय बेटी खेल रही थी। अकेले में सुनील ने बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ रेप करने लगा। पाक्सो एक्ट में केस दर्ज पड़ोस के कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को सूचना दी। बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। महिला ने युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनील के खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया। 30 वर्ष का कारावास विशेष लोक अभियोजक किशोर दोहरे ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अलका यादव ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर सुनील को बच्ची से दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त पर 30,500 का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की धनराशि उसे सजावधि के दौरान अदा करनी होगी। ऐसा न करने पर अभियुक्त को 2 साल की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:16 pm

कानपुर देहात में हत्यारोपी बेटे की जमानत याचिका खारिज:शराब के पैसे न देने पर की थी वारदात, 21 अगस्त को हुआ था मुकदमा

कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में करीब चार माह पूर्व शराब पीने के लिए रुपये न देने पर युवक ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में आरोपित की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, जिसकी सुनवाई कानपुर देहात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की। इस दौरान न्यायालय ने बचाव व अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आरोपित ऋषि की जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को उर्मिला देवी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र में बताया था कि उनके पति श्रीकृष्ण और पुत्र ऋषि सब्जी बेचने के लिए घर से बाहर गए थे। शाम के समय जब पति घर लौटे तो उन्हें पुत्र का शव बंबा किनारे घास में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि आरोपित पुत्र ऋषि ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर अपने साथी के साथ मिलकर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जेल भेजने के बाद पुलिस ने मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था। जिसकी सुनवाई कानपुर देहात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में चल रही है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपित की जमानत खारिज कर दी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:15 pm

लखनऊ आर्मी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन:छात्रों ने जिम्नास्टिक की स्किल दिखाई, एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट निकला

लखनऊ में कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे 'कैवल्यम्' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल एमए सिद्दीकी डायरेक्टर (AWES CC) रहे। छात्रों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ शानदार मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की तीन तस्वीरें... छात्रों ने जिम्नास्टिक में अद्भुत प्रदर्शन किया कार्यक्रम में कक्षा चौथी से आठवीं के बच्चों ने 'मास पीटी', हुला हूप और फ्लैग डील का संगीतमय प्रदर्शन किया। तन-मन के संतुलन को दर्शाने के लिए दिव्य योग के कई आसन और डांस भी हुआ। छात्रों ने जिम्नास्टिक में अपनी संतुलन का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। ग्रैंड फिनाले ने दर्शकों को खूब आनंदित किया वर्तमान और पूर्व छात्रों द्वारा 'टग ऑफ वॉर' खेला गया, जिसने विद्यालय की पुरानी यादें ताजा कर दीं। 'जुंबा फिएस्टा' और ग्रैंड फिनाले' ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। वहीं वीरता और खेल भावना का प्रतीक 'शुभांकर शूरा' कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि ने छात्रों और शिक्षकों को सराहा कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि ने दसवीं कक्षा के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्या सीमा तारा और शिक्षकों को ट्रॉफी से सम्मानित किया। प्रतिभागी विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। उप-प्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:15 pm

जौनपुर की सई नदी में मिला महिला का शव:डेड बॉडी को कंबल में लपेटा था, हत्या के एंगल पर भी पुलिस कर रही जांच

जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेर्रा गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे सई नदी में एक अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य उस समय देखने को मिला जब गांव के एक व्यक्ति ने नदी में शव को देखा और इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर अंडर ट्रेनिंग क्षेत्र अधिकारी शाहरुख खान, थाना प्रभारी राजीव मल्ल सहित पुलिस बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को नदी से बाहर निकाला और विधिक कार्रवाई शुरू की। मृत महिला का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर साड़ी और दोनों पैरों में पायल नजर आ रही थी, और उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। महिला के शरीर को कम्बल से बांधा गया था, जिससे उसके शव को किसी प्रकार से नदी में फेंका गया प्रतीत होता है। घटनास्थल पर शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी राजीव मल्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और सभी विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:14 pm

पंचायत की जांच रिपोर्ट पर कुंडली मारकर बैठे थे अधिकारी:26 अधिकारियों को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, वेतन रोका

पीलीभीत में जांच के नाम पर खानापूर्ति करने और रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों तक न पहुंचाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने 26 अधिकारियों के वेतन रोकने के साथ-साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी दरअसल, जिलाधिकारी को जनता दरबार में अलग-अलग ग्राम पंचायतों से शपथ पत्र के जरिए शिकायतें मिलीं। जिनकी जांच के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था। तय समय में जांच रिपोर्ट ना आने पर यह मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। जहां लापरवाही सामने आई। इसके बाद जिलाधिकारी ने 26 अधिकारियों के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया। इन अधिकारियों में कृषि रक्षा अधिकारी, गन्ना अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, जल निगम और कई अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:14 pm

शहीदी समागम पर गोविंद नगर से निकला नगर कीर्तन:बच्चों ने किया गतका प्रदर्शन, रागी जत्थों ने संगत को किया निहाल

अमृतसर सेवा सोसायटी कानपुर की ओर से गोविंद नगर स्थित खालसा इंटर कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादों का दो दिवसीय शहीदी समागम की शुरुआत नगर कीर्तन के साथ हुई। 11 ब्लाॅक स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन की शुरुआत हुई, जो बाटा चौराहा, चावला मार्केट, नंदलाल, गुरुद्वारा 7 ब्लाॅक, चाचा नेहरु स्कूल, नटराज सिनेमा होते हुए वापस स्कूल पहुंची। नगर कीर्तन में सबसे आगे छोटे छोटे बच्चे गतका खेलते हुए चल रहे थे, उनके पीछे कई गुरुद्वारों के शबदी जत्थे कीर्तन करते हुए चल रहे थे तथा उन्ही जत्थो के बीच में पंज प्यारों की अगुवाई में उनके पीछे पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की सवारी चल रही थी। नगर कीर्तन का जगह–जगह पर फूलों की बरखा व बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोषों के साथ स्वागत किया। नगर कीर्तन के बाद रात में गुरुमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें भाई अमृतसर के मनिंदर सिंह, लुधियाना के तरनवीर सिंह रब्बी, ज्ञानी नरिंदर सिंह, बहन अमृत कौर ने संगत को निहाल किया। इसके साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर छका। इसके साथ ही खालसा केयर सोसाइटी की ओर से आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में लोगों ने जांच कराई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:14 pm

मंत्री शुक्ला ने जनहित योजानाओं की समीक्षा की:बैठक में बोले- हर पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले

भिंड के मेहगांव में शनिवार दोपहर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक ली। ये समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत मेहगांव के सभाकक्ष में आयोजित जनकल्याण अभियान एवं विभागीय कार्यों, जनहित में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि शिविर और सर्वे के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। सर्वे पर दिया जोर मंत्री शुक्ला ने कहा कि नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जाए ताकि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। साथ ही, सर्वे दल घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को चिह्नित करें। उन्होंने सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान और राजस्व महा अभियान 3.0 की समीक्षा में निर्देश दिया कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निपटारा हो। मंत्री शुक्ला ने आगामी 10 जनवरी 2025 को विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा की। श्रम निरीक्षक को इस आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सड़क चौड़ी करण के निर्देश दिए नगर परिषद मेहगांव की सब्जी मंडी के पास सड़क चौड़ी करण और पुराने बस स्टैंड समेत नगर परिषद एवं जनपद पंचायत भवन के सीमांकन के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। साथ ही, मुक्ति धाम को अतिक्रमण मुक्त करने और जीर्ण-शीर्ण मुक्ति धाम को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीओपी संजय कौच्छा सहित अन्य विकास खंडों के अधिकारी मौजूद रहे। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:14 pm

कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च और नारेबाजी करते पहुंचे एसपी कार्यालय:आलीराजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपकर एफआईआर निरस्त करने की मांग की

आलीराजपुर में शुक्रवार रात पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की। जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी के नाम शनिवार शाम को ज्ञापन सौंप कर यह एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर एफआईआर निरस्त नहीं की आने वाले दिनों मे जिले भर मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ता बोले- विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि विरोध दर्ज कराने का अधिकार लोकतंत्र मे सबको है। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी कर अपमान किया है। जिसके विरोध मे कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन कर रही है, हमने भी शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया था। पुलिस प्रशासन ने भाजपा के दबाव मे आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यह नगर के इतिहास मे पहला मामला है, जिसमें प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसकी हम घोर निंदा करते है। हमारी मांग है कि इसको तत्काल निरस्त किया जाए। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, मदन डावर, कैलाश चौहान, सुरेश सारडा, सरपंच अंगरसिंह चौहान, धनसिंह चौहान, मेहताब, सुरबान, गिलदार, जगदीश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:14 pm

बरेली में एसएसपी ने 529 पुलिसकर्मियो के ट्रान्सफर किये:एक ही जगह पर लम्बे समय से थे तैनात

बरेली के अलग अलग थानों में तैनात पुलिसकर्मियो के बड़ी संख्या में एसएसपी अनुराग आर्य ने ट्रांसफर कर दिए है। एसएसपी ने 529 पुलिसकर्मियो के ट्रान्सफर किये है। इन सभी पुलिसकर्मियों का एक जगह पर तैनात हुए समय पूरा होने पर ट्रान्सफर किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने एक स्थान पर समयावधि पूरी होने व समायोजन के दृष्टिगत 360 आरक्षी, 54 मुख्य आरक्षी, 113 महिला आरक्षी, 02 कम्प्यूटर सहित 529 पुलिसकर्मियों का स्थानान्तरण किया गया है। थाना कोतवाली से 14 आरक्षी, 16 महिला आरक्षीथाना प्रेमनगर से 21 आरक्षी, 08 महिला आरक्षीथाना कैन्ट से 16 आरक्षी, 05 महिला आरक्षीथाना किला से 08 आरक्षी, 04 महिला आरक्षीथाना सुभाषनगर से 16 आरक्षी, 01 महिला आरक्षीथाना सीबीगंज से 15 आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षी, 05 महिला आरक्षीथाना बारादरी से 20 आरक्षी, 09 महिला आरक्षी, 06 मुख्य आरक्षीथाना इज्जतनगर से 07 आरक्षी, 10 महिला आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीमहिला थाना से 02 महिला आरक्षीथाना मीरगंज से 09 आरक्षी, 05 महिला आरक्षी, 03 मुख्य आरक्षीथाना सिरौली से 08 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 02 मुख्य आरक्षीथाना शाही से 05 आरक्षी, 01 महिला आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीथाना आंवला से 20 आरक्षी, 01 महिला आरक्षीथाना विशारतगंज से 07 आरक्षी, 02 महिला आरक्षीथाना भमौरा से 12 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 02 मुख्य आरक्षीथाना अलीगंज से 05 आरक्षी, 01 महिला आरक्षीथाना फरीदपुर से 13 आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीथाना फतेहगंज पूर्वी से 10 आरक्षी, 02 महिला आरक्षीथाना भुता से 14 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीथाना बिथरी चैनपुर से 07 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीथाना फतेहगंज पश्चिमी से 13 आरक्षी, 02 महिला आरक्षी, 06 मुख्य आरक्षीथाना भोजीपुरा से 15 आरक्षीथाना बहेड़ी से 21 आरक्षी, 07 महिला आरक्षी, 05 मुख्य आरक्षीथाना शीशगढ़ 12 आरक्षी, 02 महिला आरक्षी, 04 मुख्य आरक्षीथाना देवरनियां से 07 आरक्षी, 05 महिला आरक्षी, 02 मुख्य आरक्षीथाना शेरगढ़ से 15 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 01 मुख्य आरक्षीथाना नबाबगंज से 19 आरक्षी, 03 महिला आरक्षी, 02 मुख्य आरक्षीथाना हाफिजगंज से 14 आरक्षी, 03 महिला आरक्षीथाना क्योलड़िया से 15 आरक्षी, 02 महिला आरक्षी

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:13 pm

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल लखनऊ में वार्षिकोत्सव मनाया:मेधावी छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम ने शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की गई। विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, मंत्री कमल किशोर अग्रवाल और प्रधानाचार्या भावना सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डाॅक्टर नीरज बोरा ने मां सरस्वती और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें बच्चों ने त्योहारों के महत्व पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। नर्सरी के बच्चों ने रंगों का ज्ञान दिया। केजी के छात्रों ने ‘विभिन्नता में एकता’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति आधारित नृत्य, ताइक्वॉन्डो, कव्वाली, नारी सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुति और नुक्कड़ नाटक ‘नशा मुक्ति’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, लोकराम अग्रवाल और देशराज अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों को स्व. रमेश चन्द्र अग्रवाल (टाटा) छात्रवृत्ति और निर्मला देवी बंसल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, विद्यालय के श्रेष्ठ और कर्मठ शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अग्रवाल, मंत्री श्री कमल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द कृष्ण अग्रवाल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:13 pm

संभल के बाद मुरादाबाद में भी मंदिर बचाओ मुहिम शुरू:प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बनी भारतीय संस्कृति रक्षा समिति; बोले-50 मंदिरों को कब्जा मुक्त कराएंगे

संभल के बाद मुरादाबाद में भी इतिहास के पन्नों से प्राचीन मंदिर खोजकर उन्हें कब्जामुक्त कराने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए भारतीय संस्कृति रक्षा समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष धीर संत दास ने दावा किया है कि मुरादाबाद के 50 से अधिक मंदिरों पर अवैध रूप से कब्जे कर लिए गए हैं और इन पर ताले लटके हैं। इन मंदिरों को कब्जामुक्त कराया जाएगा।समिति की बैठक के बाद धीर संत दास ने मीडिया से कहा कि, मुरादाबाद में बहुत सारे प्राचीन धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हो चुका है। पलायन की वजह से बंद पड़े हैं या फिर उनके रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुरातत्व महत्व के इन मंदिरों का समिति जीर्णोद्धार कराएगी और इन मंदिरों में विधि-विधान से पूजा शुरू करके इनके ऐश्वर्य को वापस दिलाने का काम करेगी।धीर संत दास ने कहा कि मुरादाबाद में ऐसे 50 मंदिर हैं। हम उनका सम्मान वापस लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि संभल में हरिहर मंदिर के लिए शुरू की गई मुहिम हमारी प्रेरणा का स्रोत है। लेकिन हमारे मन में ये भावना बचपन से ही थी कि हमारे प्राचीन मंदिर मंदिरों और सिद्ध पीठों की गरिमा वापस लौटे। हिंदुओं के पलायन के कारण उपेक्षा की वजह से इनकी दुर्दशा हो गई है। हिंदुओं ने इन इलाकों से स्वेच्छा से पलायन नहीं किया था। हिंदुओं पर हमले हुए, उनके घर जलाए गए और जब वो रिपोर्ट लिखाने गए तो उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया। संभल के दंगों को वीभत्स चेहरा सामने आया है। मुरादाबाद में 1980 में हुए दंगों में मुस्लिम लीग के डॉ.शमीम की भूमिका थी। जबकि बदनाम किया गया था हरिजनों को।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:13 pm

पीसीएस परीक्षा के लिए श्रावस्ती में बने तीन केंद्र:पुलिस उपमहानिरीक्षक ने दो परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं देखीं

श्रावस्ती में 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना और अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 1342 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, पेयजल और बैठने की सही व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत केंद्र व्यवस्थापक को केंद्र पर भ्रमणशील रहने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि परीक्षा बिना किसी रुकावट के हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 1342 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:12 pm

फोन पर ले रहे थे चाइनीज मांझा के ऑर्डर:धार पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चाइना डोर जब्त

जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कोतवाली पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चाइनीज मांझा भी जब्त किया है। आरोपी ऑर्डर पर मांझे की डिलीवरी देने आए थे। दरअसल, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर के पाटीदार चौराहे पर चाइना डोर की सप्लाई करने आए दो युवकों गिरफ्तार करने पहुंची। घेराबंदी के दौरान युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की दो टीमों ने पीछा करते हुए खिलचीपुरा फाटे से एक आरोपी हेमेंद्र पिता रतनलाल निवासी ग्राम तोरनोद को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 90 हजार रुपए कीमत की बाइक सहित चाइना डोर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को चायना डोर उपलब्ध करवाने वाले लोगों को भी प्रकरण में शामिल किया है। बता दें कि पिछले साल चायना डोर में उलझने के कारण लुनियापुरा निवासी कनिष्क चौहान मासूम बच्चे की मौत हो गई थी, ऐसे में प्रशासन ने इस साल मकर संक्रांति के पहले ही डोर को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बिक्री को लेकर प्रतिबंधित आदेश जारी किए हैं, साथ ही एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। पुलिस टीम कस्बों में लगने वाली दुकानों पर लगातार निरीक्षण कर रही है। इसी बीच कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक चायना डोर देने के लिए पाटीदार चौराहे पर बाइक क्रमांक एमपी11 एनजी 3752 से आ रहे है, जिसके बाद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने पुलिस की दो टीमों को मौके पर भेजे थे। फोन पर ले रहे थे ऑर्डर प्रशासन की सख्ती के कारण इस साल पतंग की दुकानों पर चायना डोर की बिक्री नहीं हो रही हैं, ऐसे में आरोपियों ने डोर बिक्री का नए तरीके से शुरूआत की है। जिसमें आरोपी फोन पर चायना डोर बंडल का ऑर्डर ले रहे हैं, इसमें चायना डोर का एक बंडल 1000 हजार से लेकर 1200 रुपए कीमत में बेचा जा रहा है, जिसके तहत ही कार्रवाई की गई है। बेचने वालों की बना रहे सूची आरोपी हेमेन्द्र लववंशी द्वारा प्रतिबंधित चायना डोर कहां व किससे खरीदी गई व किसे बेचने के लिये ले जाई जा रही थी व पूर्व में भी प्रतिबंधित चायना डोर किन-किन लोगो को बेची गई है। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसकी सूची बनाई जाकर इस धंधे में लिप्त पाये जाने वाले लोगों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जावेगी। यदि धार शहर में चायना डोर से कोई घटना घटित होती है तो आरोपी द्वारा जिन लोगों को चायना डोर बेची गई हैं उन्हें चिह्नित कर उनकी व आरोपियों की जवाबदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:12 pm

समालखा में युवक पर किया जानलेवा हमला:चाकू और डंडों से किए वार, हथौड़े से तोड़ा हाथ, दो हमलावर गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा चौकी पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी में युवक को चाकू व डंडों से गंभीर चोट मारने मामले में शुक्रवार को और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रवेश व लोकेश निवासी भापरा समालखा के रूप में हुई। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने चार साथी आरोपी गौरव निवासी नई वाल्मीकि बस्ती समालखा, शिवम निवासी वार्ड नंबर चार भापरा व हिमांशु व अनुराग निवासी अग्रवाल कॉलोनी समालखा के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त एक गंडासी व एक डंडा बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। पुरानी रंजिश को लेकर की वारदात इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उक्त चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि साहिल ने कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर आरोपी गौरव को गाली गलौज की थी। इसकी रंजिश रखते हुए उन चारों ने अपने साथी आरोपी लोकेश व प्रवेश निवासी समालखा के साथ मिलकर साहिल को चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। वारदात में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू व एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी लोकेश व प्रवेश की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। डॉक्टरों ने पानीपत किया रेफर समालखा चौकी में सुमन पत्नी राजकुमार निवासी समालखा ने 10 अक्तूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा साहिल घर से 5 अक्तूबर को शाम करीब 6 बजे दूध लेने के लिए गया था। कुछ देर बाद राकेश व मोहित निवासी समालखा साहिल को गोद में उठाकर घर की तरफ आ रहे थे। साहिल बुरी तरह से घायल था। वह बेटे साहिल को सरकारी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पानीपत सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीन ऑपरेशन होने के बाद आया होश बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसने पार्क अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां पर साहिल के तीन ऑपरेशन होने के बाद 9 अक्तूबर को होश आया है। बेटे साहिल ने होश में आने के बाद उसको बताया कि जब वह दूध लेने के लिए जा रहा था, तो रास्ते में गौरव निवासी शास्त्री कॉलोनी उसको झांसे में फंसाकर अपने किराए के घर के अंदर ले गया। घर में पहले से मौजूद थे युवक गौरव के साथी लोकेश, प्रवेश, मिथुन, अनुराग, हिमांशु, शिवम निवासी शास्त्री कॉलोनी पहले से ही घर के अंदर मौजूद थे। सभी ने हाथों में हथियार लिए हुए थे। सभी आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसको जान से मारने की नीयत से आरोपी लोकेश व प्रवेश ने गंडासी से सिर पर हमला किया। आरोपी अनुराग, शिवम, हिमांशु ने हथौड़े व डंडों से वार कर हाथ तोड़ दिया। बचाव में आए किरायेदारों से भी मारपीट आरोपी गौरव ने चाकू से पेट में काफी वार किए। उसने बचाव के लिए शोर मचाया, तो मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार अंकित, करीश व निहाल बीच बचाव करने के लिए आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर चोट मारी। ज्यादा चोट होने के कारण वह बेहोश हो गया, तो आरोपियों ने उसे मरा समझकर घर के बाहर फेंक दिया। थाना समालखा में सुमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:12 pm

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत:परिजनों ने शव को जल निगम कार्यालय में रखकर की मुआवजे की मांग

अमेठी जिले में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रही हिट्वी कंपनी के कर्मचारी की आज दोपहर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हाथों में आया, तो परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को जल निगम के कार्यालय में रख लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। हंगामा और पुलिस की तैनाती मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का गुस्सा बढ़ता देख जल निगम के कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। भाले सुल्तान, जामो, मुंशीगंज और गौरीगंज पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद थीं। पुलिस और जल निगम के अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। कंपनी और अधिकारियों की पहल कंपनी के अधिकारियों और जल निगम के अधिकारियों ने मिलकर परिजनों से समझौता किया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर रवाना हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है। घटना के अनुसार, हिट्वी कंपनी का कर्मचारी जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत था। आज दोपहर कार्य करते समय वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से संपर्क किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:12 pm

तीन युवकों ने कबूली चोरी की सत्रह वारदातें:खाजूवाला पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, पीबीएम व खाजूवाला,रावला क्षेत्र में की गई 17 वारदातें कबूली

बीकानेर पुलिस ने खाजूवाला में तीन युवकों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें कबूली है। अभी कुछ और चोरियों के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया- पुलिस की एक टीम गठित कर 3 शातिर चोरों को दबोचा गया है। गिरफ्तार युवकों में पवन कुमार निवासी वार्ड नंबर 20 निवासी खाजूवाला, ओमप्रकाश नायक निवासी वार्ड नंबर 17 खाजूवाला व सलमान निवासी वार्ड नंबर 17 निवासी खाजूवाला शामिल है। सुनील उर्फ बिल्ला पहले से चोरी के मामले में है बीकानेर जेल में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने गिरफ्तार किए चोरों से पूछताछ में खाजूवाला क्षेत्र के अलावा पीबीएम अस्पताल, रावला क्षेत्र में की गई 17 चोरियों की वारदातें कबूली है। नशे का शौक पूरा करने के लिए अक्सर बंद मकानों को अपना निशाना बनाते थे। जिसमें से खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व व्यापारियों के घरों के अलावा दुकानों व मकानों के तालें तोड़कर सामान चुराते थे। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि चोरों ने कुल 17 वारदातें करना स्वीकार किया है। अभी अनुसंधान जारी है और टीम में पूगल थाना के एएसआई बाबूलाल यादव व हैड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा की अहम भूमिका रही है। कंटेंट : दलीप नोखवाल, खाजूवाला

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:11 pm

लखनऊ के अलग-अलग इलाके में महिलाओं से लूट:गोमतीनगर में ई- रिक्शा पर बैठी बुजुर्ग की चेन उड़ाई, स्वास्थ्य केंद्र में संविदाकर्मी का पर्स लूटा

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में ई-रिक्शा पर बैठकर जा रही बुजर्ग महिला की चेन गायब कर दी। घटना उस दौरान हुई जब बुजुर्ग अपने नाती को लेने स्कूल जा रही थी। वहीं चिनहट इलाके में पिता के साथ जा रही स्वास्थ्य केंद्र में महिला संविदाकर्मी का बाइक सवार लुटेरों ने पर्स छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विनयखंड निवासी सरला यादव ने बताया उनका नाती सीएमएस स्कूल में पढ़ाई करता है। शुक्रवार दोहपर वह नाती को स्कूल से लेने जा रही थी। मलिक टिम्बर चौराहा से ई रिक्शा में सवार होकर जा रही थी। रास्ते में ई-रिक्शा पर अन्य महिलाएं भी सवार हुई। इस दौरान महिलाएं बार-बार पैर लगा रही थी। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ई-रिक्शा से उतरकर नाती को लेने चली गई। वहां से लौटकर घर पहुंची, तो उनका ध्यान गले में पड़ी चेन पर गया, तो वह गायब थी। इस पर महिला ने ई-रिक्शा सवार महिलाओं पर चेन गायब करने की आशंका जाहिर करके केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। घर से 100 मीटर पहले लूटा पर्स चिनहट में बाइक सवार बदमाश एएनएम की संविदाकर्मी का पर्स लूट लिया। मटियारी की रहने वाली स्नेहलता सीतापुर के महमूदाबाद स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। 14 दिसंबर को वह कंचनपुर पिता के घर जा रही थीं। तभी घर से 100 मीटर दूर पहले बाइक सवार बदमाश ने उनका पर्स लूट लिया। वह जब तक शोर मचाती तब तक आरोपी भाग निकला। इंस्पेक्टर चिनहट भरत पाठक ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:11 pm

मथुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:नगर पंचायत की टीम को आते देख भागे सामान लेकर भागे दुकानदार

मथुरा के कस्बा छाता में मुख्य मार्ग जो कस्बे से होते हुए शेरगढ़ व मथुरा की तरफ जाता है। जहां लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया था और मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी जिसकी कई बार शिकायत नगर पंचायत में स्थानीय लोगों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर नगर पंचायत ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हैं। जैसे ही बुलडोजर शाम को अतिक्रमण हटाने के लिए बाजार में पहुंचा तो अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई, और बुलडोजर को देख अपने अपने सामानों को लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बुलडोजर की सहायता से नगर पंचायत की टीम द्वारा दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को रोड से हटवा दिया गया कुछ सामान को नगर पंचायत ने जप्त कर लिया और अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी, नगर पंचायत छाता अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार छाता कस्बे में जाम की शिकायतें मिल रही थी, समय-समय पर अभियान चलता रहेगा ताकि राहगीरों को जाम व अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पंचायत टीम के सहित थाना इंचार्ज संजय कुमार त्यागी व कस्बा इंचार्ज विजय कुमार सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:11 pm

झुंझुनूं में सुबह- शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध:कलेक्टर ने पक्षियों को बचाने के लिए जारी किए आदेश, चाइनीज़ मांझे पर भी लगाई रोक

झुंझुनूं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रामावतार मीणा ने शनिवार को लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मानव व पशु पक्षियों की जान के खतरे को देखते हुए सुबह शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही धातु निर्मित मांझे व चाइनीज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार- पक्षियों को नुकसान से बचने के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश की अवमानना करना भादसं की धारा 181 के तहत दंडनीय अपराध होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। इस तरह रोकथाम करेगी कमेटी धातु निर्मित मांझे व चाइनीज मांझे की खुदरा व थोक बिक्री एवं उपयोग रोकने के लिए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने सभी उपखंड क्षेत्रों में कमेटी गठित की है। जिसमें संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी अथवा कमिश्नर, विकास अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी बोगस ग्राहक भेज कर एवं गोदाम व दुकानों का औचक निरीक्षण कर मांझे के उपयोग अथवा बिक्री पाए जाने पर जब्ती एवं भादसं की धारा 181 के तहत कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:11 pm

औरैया में​​​​​​​ वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन:विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, 100 मीटर दौड़ में तेजवीर और सीता प्रथम

औरैया के बांधमऊ स्थित जनता इंटर कॉलेज में युवा कल्याण विभाग द्वारा वालीबॉल और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता देर शाम तक चलती रही, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला वालीबॉल के जूनियर वर्ग में कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने बेला की टीम को हराकर जीत हासिल की। वहीं, सब जूनियर वर्ग में यूपीएस बिधूना की टीम ने विजय प्राप्त की। दौड़ प्रतियोगिता के परिणाम इसके बाद दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में तेजवीर ने पहला स्थान, अनुज ने दूसरा और राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सीता पाल ने पहला, रागिनी ने दूसरा और राधिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में करन प्रजापति ने पहला, चंदन ने दूसरा और रितिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगिताओं के दौरान भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों का सम्मान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर और युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बांधमऊ ग्राम प्रधान प्रीति त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, वंदना तिवारी, नफीस अहमद, सहदेव सिंह वर्मा, शिवेंद्र कुमार सिंह, मयंक मिश्रा, गोपाल गुप्ता समेत क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:06 pm

चालक ने महिला पर चढ़ाया ट्रक का टायर, मौत:नीचे दबा हुआ छोड़कर भागा, पुलिस कर रही तलाश

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आज एक महिला की ट्रक के पहिए के नीचे दब कर मौत हो गई। महिला की पहचान 45 वर्षीय राज रानी के रूप में हुई है। जो इमलिया की रहने वाली थी। हादसा सुमेरपुर कस्बे में पावर हाउस के पास नेशनल हाइवे-34 पर हुआ। ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक को सड़क के किनारे जा रही महिला पर चढ़ा दिया। महिला को पिछले टायर के नीचे दबा कर फरार हो गया। तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अब तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:06 pm

पलामू में अपराधियों ने की युवक की पिटाई, लूटा:मारपीट से होठ पर लगे तीन टांके, CCTV में कैद हुई घटना

मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने एक युवक की पिटाई कर उसे लूट लिया। घटना शहर थाना क्षेत्र के चर्च रोड में डॉ आरपी सिन्हा की क्लीनिक से चंद कदम की दूरी पर हुआ। बेलवाटिका के रहने वाले चलितर ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। ठंड में सुनसान सड़क पर दो बदमाश पीछे से आए और कुंदन को पकड़ लिया। कुंदन को लुटेरों ने जमकर पीटा और उसके गले से सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और ग्यारह हजार रुपए लूट लिए। इस संबंध में कुंदन ने शनिवार को शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लूट की पूरी वारदात घटनास्थल पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी है। लुटेरों की पिटाई से कुंदन के होठ जख्मी हुए हैं। तीन टांका लगाना पड़ा है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:02 pm

9 केंद्रों पर आयोजित होंगे यूपी-PCS एग्जाम:दो पालियों में होंगे, सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

चंदौली में रविवार को जिले में यूपी पीसीएस परीक्षा नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को एएसपी विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को ईमानदारी और सतर्कता से अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी। एएसपी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। मामले को उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ और अभ्यर्थियों के पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश देंगे। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी अभ्यर्थी या परीक्षा स्टाफ मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पाठ्य सामग्री, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन या अन्य प्रतिबंधित सामान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकता। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले को उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:02 pm

विश्व ध्यान दिवस पर नर्सिंग कॉलेज में लगाया शिविर:ध्यान के माध्यम से मानसिक तनाव को दूर करने का दिया प्रशिक्षण

संयुक्त राष्ट्र महासंघ की ओर से ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। जिसको लेकर हार्टफुलनेस संस्था (विश्व मुख्यालय हैदराबाद) के प्रशिक्षक बृजलाल द्वारा बीएससी नर्सिंग कॉलेज धौलपुर में ध्यान शिविर लगाया गया। संस्था के प्रशिक्षक बृजलाल ने ध्यान का तरीका बताते हुए कहा कि ध्यान शांति, करुणा और एकता विकसित करने का शक्तिशाली साधन है। उन्होंने कहा कि ध्यान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की बेहतरी करते हुए व्यक्तिगत कौशल का उन्नयन और सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। शुगर में हार्टफुलनेस वालंटियर और संयोजक हेमंत शर्मा द्वारा ध्यान शिविर से पूर्व छात्र-छात्राओं को रिलेक्सेशन करवाया गया। कॉलेज के ट्यूटर पंकज मुदगल ने ध्यान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ध्यान के माध्यम से अनिद्रा, मानसिक तनाव को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान करीब 90 छात्र-छात्राओं द्वारा ध्यान का लाभ लिया गया। जिसमें सभी ने शांति, हल्कापन और रिलेक्स महसूस किया। शिविर के अंत में प्रधानाचार्य नीलम द्वारा हार्टफुलनेस टीम का धन्यवाद करते हुए ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला और हार्टफुलनेस टीम को दोबारा ध्यान के सत्र आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में भी हेमंत कुमार शर्मा ने ध्यान कराया। इसमें 20 छात्राएं शामिल हुईं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:01 pm

सिरसा में अवैध पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार:पुलिस बोली- 50 हजार में थी खरीदी, अचानक वापस मुड़कर भागा, पीछा कर पकड़ा

सिरसा में अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना गांव मोड़िया खेड़ा की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस की एक टीम गांव में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गली में खड़ा एक युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने पीछा करके उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर की अवैध पिस्टल मिली। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान विनोद कुमार ढाणी मोड़िया खेड़ा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि में पता लगाया जाएगा कि आरोपी अवैध पिस्टल के जरिए कौन-सी वारदात को अंजाम देने वाला था। इसके अलावा सप्लायर के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जाएगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह यह पिस्तौल 50 हजार रुपए में खरीद कर लाया था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 6:01 pm

भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा घटाई प्रदेश सरकार:सरकार के खिलाफ उठाई थी आवाज; 4 की जगह सिर्फ 1 सिपाही रहेगा तैनात

योगी सरकार की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा घटा दी गई है। जौनपुर की बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा में पहले चार सिपाही तैनात थे। गृह विभाग के निर्देश पर तीन सिपाही हटाकर अब केवल एक सिपाही सुरक्षा में रखा है। रमेश मिश्रा जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रमेश मिश्रा का जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रमेश मिश्रा ने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। कहा था कि आज जिस तरह पीडीए की बात चल रही है। सपा ने व्यापक भ्रामक स्थिति फैला रही है। प्रदेश में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। उसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को यूपी चुनाव पर पूरी तरह फोकस करना होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है,आज की स्थिति में 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनते दिखाई नहीं दे रही है। गत महीने जौनपुर के पुलिस कप्तान ने उनकी सुरक्षा में तैनात चार में से तीन सिपाही हटा दिए। उन्हें बताया गया कि गृह विभाग के निर्देश पर सुरक्षा घटाई जा रही है। रमेश मिश्रा ने एसीएस गृह दीपक कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलों में लोगों को भारी सुरक्षा दे रखी है। विधायक ने कहा है कि यदि विशेष परिस्थिति में सभी विधायकों की सुरक्षा घटाई जा रही है तो उनकी भी सुरक्षा कम की जाए। लेकिन यदि केवल उनकी सुरक्षा कमी की जा रही है तो सुरक्षा दोबारा बढ़ाई जाए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:59 pm

पीथमपुर: जिलाध्यक्ष ने किया आयोजन स्थल का दौरा:कल के प्रदर्शन में शामिल होगा कांग्रेस का प्रदेश प्रतिनिधित्व

पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार शाम पहुंचे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पाटीदार कल होने वाले प्रदर्शन की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे थे। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिगार के नेतृत्व में यूनियन कार्बाइट के जहरीले कचरे को पीथमपुर की रामकी कंपनी में जलाने का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि रामकी कंपनी में भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर जैसे उद्योगिक इलाके में जलाने की निर्णय का पुरजोर विरोध करने और प्रदेश सरकार को जगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ कई नेता विरोध स्वरूप धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। पीथमपुर बचाओ समिति का समर्थन कल होने वाले प्रदर्शन में पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्यों ने समर्थन दिया है। समिति की सदस्य मोनिका सोलंकी ने बताया कि पीतमपुर बचाओ समिति हर उस व्यक्ति संगठन के साथ है जो यूनियन कार्बाइट के जहरीले कचरे का पीथमपुर में जलने का विरोध करता है। हमारा शहर हमारा है। किसी राजनीति का अखाड़ा नहीं। वार्डों से निकलेगी पद यात्रा पूर्व पार्षद विपुल पटेल ने बताया कि कल होने वाले प्रदर्शन में वार्ड के नागरिकों को शामिल होने के साथ कई वार्डों से धरना स्थल तक पद यात्रा निकाली जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:59 pm

युवक का अपहरण करने का फरार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार:दो लाख की मांगी थी फिरौती, इंदरगढ़ पुलिस ने 6 को पहले ही दबोचा

बूंदी की इंदरगढ़ पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के एक फरार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। मामले में 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।आरोपियों ने करवर निवासी एक युवक का अपहरण कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंदरगढ़ एसएचओ दिनेश शर्मा ने बताया कि करवर निवासी एक युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले फरार आरोपी अमन उर्फ लाला को बापर्दा गिरफ्तार किया है। घटना अगस्त महीने कि है जब बुढ़करवर निवासी चौथमल मीणा ने रात नौ बजे सूचना दी कि मेरा पुत्र विकास मीणा शाम चार बजे घर से निजी काम से इन्द्रगढ़ गया था। जो वापस नहीं आया। उसे चार पांच व्यक्ति इन्द्रगढ़ से कार में अपहरण कर ले गये और 2 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर जान से खत्म करने की धमकी दे रहे है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग- अलग टीमें गठित कर तलाश करते हुए अपहृत युवक विकास को दस्तयाब कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार व एक नाबालिग को डिटेन किया। पुलिस ने आरोपियों से कार को भी जब्त किया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी अमन उर्फ लाला फरार था। यह आरोपी शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश बताया गया। पुलिस ने इसको बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, अपहरण चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले इस प्रकरण में पुलिस यशवन्त केवट, अल्फेज उर्फ आलु, हिमांशु चतुर्वेदी, शादाब उर्फ मलंग, अशरफ उर्फ कालू, रईश पठान उर्फ राजा खान को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और एक नाबालिग को डिटेन किया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:58 pm

2 करोड़ रुपए की ड्रग्स तस्करी में 3 गिरफ्तार:लखनऊ से चला रहे थे नेटवर्क, बिहार से ड्रग्स खरीदते थे

बिहार से लखनऊ भेजी गई ड्रग्स की खेप के मामले में जीआरपी ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो तस्कर लखनऊ के और एक हरदोई का रहने वाला है। कैंपल रोड और बुद्धेश्वर चौराहे से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिहार से कम दाम पर ड्रग्स खरीद कर लखनऊ समेत यूपी में खपाने का काम करते थे। खबर अपडेट हो रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:58 pm

सिवनी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन:पहले दिन रीवा विश्वविद्यालय ने इंदौर विश्वविद्यालय को हराया

सिवनी जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में शनिवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां रीवा विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने इंदौर विश्वविद्यालय की टीम को हराया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने बताया कि कॉलेज के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। आज पहले दिन इंदौर विश्वविद्यालय को हराकर रीवा विश्वविद्यालय ने जीत दर्ज की। फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ खेल हमें आर्थिक रूप से भी निर्भर बनाते हैं। खेलों को अपनाकर युवा विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस आयोजन में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ सुशील पटवा नायडू, अजय ठाकुर, बालाघाट क्रीड़ा अधिकारी डॉ अनिल झरबड़े, डॉ दिनेश वर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन वासनिक सहित फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:58 pm

पलवल में खुले में मांस बिक्री पर रोक:लोगों ने मंत्री गौरव गौतम को दी थी शिकायत, आबादी के बाहर लगेंगी मीट की दुकानें

शहर की आबादी में खुली मांस बिक्री की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिक शनिवार को खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से मिले। लोगों की समस्या सुनने के बाद मंत्री ने मौके पर ही मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों से जल्द से जल्द खुलेआम दुकानों पर बिक रहे मांस को बंद कराने के आदेश दिए। मंत्री को दिए ज्ञापन में लोगों ने कहा कि पलवल शहर में नगर परिषद कि बिना अनुमति के कई स्थानों पर खुलेआम मांस की बिक्री की जा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर मांस विक्रेता दुकानों के आगे मीट लटका कर बेचते हैं। जिसको लेकर लोगों में वर्षों से रोष व्याप्त है, लेकिन दुकानें बंद नहीं हो पा रही। स्लाटर हाउस बनने बाद भी दुकानदारों की मनमानीखुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। नगर परिषद की ओर से मांस विक्रेताओं की सुविधा के लिए रसूलपुर रोड पर रेलवे लाइन के निकट बिजली-पानी आदि सुविधाओं से युक्त स्लाटर हाउस बनाकर मांस विक्रेताओं को दुकानें आवंटित कर दी थी। कुछ व्यापारियों ने स्लाटर हाउस में दुकानें तो ले ली, लेकिन अपनी दुकानें आबादी क्षेत्र से शिफ्ट नहीं की। दुकानें ज्यों की त्यों आबादी क्षेत्र में बिना रोक-टोक चल रही है। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि हथीन गेट पुलिस नाके के पास खुली मांस की दर्जन भर अवैध दुकानों पर मांस दरवाजे के पास लटकाकर रखा जाता है। इतना ही नहीं कई मंदिरों के पास भी मांस खुलेआम बेचा जा रहा है। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां पर मांस की अवैध दुकानें न खुली हों। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने लोगों की समस्या सुनने के बाद नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही इन दुकानों को आबादी वाले क्षेत्रों से बाहर किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को कोई परेशानी न हो।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:57 pm

बैतूल जिला अस्पताल में शुरू हुई ब्लड सेपरेशन मशीन:अब एक यूनिट ब्लड से अलग हो सकेंगे चार कंपोनेंट

बैतूल जिला अस्पताल में शनिवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू कर दी गई है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इंस्टाल की गई इस मशीन से अब एक यूनिट ब्लड को चार अलग-अलग अवयवों (कंपोनेन्ट) में बांटा जा सकेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके,विधायक हेमंत खंडेलवाल, डॉ योगेश पंडाग्रे ने इसका शुभारंभ किया। इस मशीन को पुराने ब्लड बैंक परिसर में स्थापित किया गया है। शनिवार केंद्रीय मंत्री और विधायकों ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। यह मशीन लंबे समय से जिला अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन इसका लाइसेंस और प्रशिक्षित कर्मचारी न होने की वजह से इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। अब मशीन का लाइसेंस और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के बाद इसे शुरू कर दिया गया है। शुभारंभ के मौके पर सीएमएचओ डॉ रविकांत उईके, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, रानू वर्मा आरएमओ जिला अस्पताल मौजूद रहे। जिले के लोगों को मिलेगा फायदा जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के शुरू होने से एक यूनिट ब्लड से खून के चार प्रकार के अवयव अलग कर पाएंगे। सीएस डॉ जगदीश घोरे ने बताया कि अब अस्पताल में एक यूनिट ब्लड से चार मरीजों को लाभ दे सकते हैं। यह मशीन राज्य स्तर से हुए MoU के आधार पर प्राप्त हुई है। जगह और कर्मचारी जिला अस्पताल देगा, जबकि आउटसोर्स कंपनी इसका मेंटेनेंस करेगी। एक यूनिट से निकलने वाले एक कॉम्पोनेंट के लिए सरकार 950 रुपए कंपनी को देगी। भर्ती मरीजों को कोई रकम नहीं चुकाना होगा। जबकि प्राइवेट अस्पताल अगर मांग करते हैं तो इस का पैसा लगेगा। अब तक यह होता था अब तक यहां भर्ती होने वाले मरीजों को रक्त लगने पर पूरा एक यूनिट ब्लड चढ़ाया जाता था। जैसे अगर कोई डेंगू पीड़ित मरीज है तो उसकी प्लेटलेट्स कम होती है। तो उसे प्लेटलेट्स ही चढ़ाने की जरूरत होते है, लेकिन अब तक उसे पूरा रक्त चढ़ाया जाता था। अब उसे यूनिट में से सेपरेट किया गया, प्लेटलेट्स चढ़ाया जा सकेगा। जबकि उस यूनिट के बचे अन्य कॉम्पोनेंट दूसरे मरीज के काम आ सकेंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:57 pm

सहारनपुर में एक्सीडेंट,दो की मौत:बाइक से जा रहे थे, गड्ढे में गिरने से घायल हो गए, अस्पताल में तोड़ा दम

सहारनपुर में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी एक गड्‌ढ़ा आया और बाइक डिस्बैलेंस हो गई। दोनों युवकों का शव सड़क में जाकर लगा। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामला थान चिलकाना क्षेत्र का है। थाना चिलकाना क्षेत्र के मोहल्ला ढिमकोवाला के रहने वाले शहजाद गौर का लड़ाक शाने आलम उर्फ उर्स गौर (19) और इरफान अंसारी का लड़का गुलबहार अंसारी (20) बाइक पर सवार होकर नन्हेड़ा गांव में जा रहे थे। जैसे दोनों दोस्त धूमझेड़ा मार्ग के नन्हेड़ा मोड पर पहुंचे, तभी उनकी बाइक बेकाबू हो गई और गड्‌ढ़े में जा गिरे। दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक बेहोश हो गए। राहगीरों ने दोनों युवकों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन भी हॉस्पिटल में पहुंच गए। डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया। दोनों की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:55 pm

योग वेदांत सेवा समिति की ओर से साधक सम्मेलन:प्रदेश से बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे; हरणी स्थित आश्रम में तैयारियां

भीलवाड़ा में योग वेदांत सेवा समिति रविवार 22 दिसंबर को भीलवाड़ा छोटी हरणी स्थित आश्रम पर साधक सम्मेलन कर रही है। कोर कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया- सम्मेलन के बाद रविवार को संकीर्तन यात्रा निकलेगी। इसमें साधकों और श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। यात्रा के लिए 25 स्वागत द्वार बनाए गए हैं। कई जगह फूल बरसाए जाएंगे और आरती की जाएगी। योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष ओम शर्मा ने बताया- सम्मेलन में बुलाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए। प्रदेशभर के साधक भाग लेंगे। सीकर, कोटा, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, सिरोही, टोंक, निवाई, देवली, श्रीगंगानगर, चूरू, बारां, आबूरोड और भीलवाड़ा से साधक शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी बृजेश पारीक ने बताया- सम्मेलन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। साधक 25 बसों, रेल व अन्य साधनों से भीलवाड़ा पहुंचेंगे। युवा सेवा संघ के विशाल मंगनानी ने बताया- कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इनकी रही मौजूदगी इस मौके पर दिलीप भाई, कैलाश भाई, हमेर सिंह, गौरीशंकर पारीक, गौरीशंकर गोपलान, बृजेश पारीक, विशाल मंगनानी, सुरेश मंगनानी, भगवान नामा, अंकुश कोठारी, निर्मल सोनी, लोकेश फ़तनानी, दिलीप नामा, जीतू भाई, कैलाश नुवाल, प्रकाश शर्मा,जितेंद्र वेशनानी, महिला समिति की लता बहन, सीता बाई, कमला बाई, मुस्कान बहन, गीता देवी, कीर्ति बाला, दिव्या पारीक आदि उपस्थित रहे। यह रहेगा संकीर्तन यात्रा मार्ग रविवार को शोभायात्रा पुसा निवास से शुरू होकर रेलवे फाटक से स्टेशन चौराहा होते हुए गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केन्द्र चौराहा, भोपाल क्लब, सुभाष मार्केट, हरिओम जूस भण्डार, सिटी कोतवाली के बाहर होते हुए सिन्धुनगर से संत कंवर राम धर्मशाला पहुंचेगी। वाहनों को आश्रम के पास स्कूल ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:55 pm

फिल्म गायक रफीक सागर का हार्ट अटैक से निधन:भोजपुरी गाने और भजन भी गाते थे, अपने लंबे और घुंघराले बालों से पहचाने जाते थे

बीकानेर में फिल्म गायक रफीक सागर का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया। उन्होंने हिन्दी फिल्मों के साथ ही भोजपुरी फिल्मों में भी गाने गए थे। वे छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल... भजन के साथ चर्चा में आए थे। इस गीत को आज भी सोशल मीडिया पर रफीक सागर की आवाज में सुना जाता है। उनके निधन की खबर से बीकानेर के कलाकारों, गायकों और साहित्यकारों में शोक की लहर है। रफीक के बेटे राजा हसन को हाल में फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड मिला। विरासत में मिला था संगीत रफीक सागर का जन्म शीतला गेट स्थित मोहल्ला दमामियान में रहने वाले अल्लाह रखे खां के घर हुआ था। उनके पिता अल्लाह रखे खां भी गायक थे। उन्हीं से गायन की शिक्षा ली थी। रफीक सागर अपनी गजलों और गीतों से जितने जाने जाते थे। उतने ही अपने भजनों के लिए भी प्रसिद्ध रहें। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में दी थीं प्रस्तुति रफीक सागर का अपना अनूठा अंदाज था। वे लंबे और घुंघराले बालों के लिए पहचाने जाते थे। गजल और भजन दोनों में ही उनकी विशिष्टता थीं। कई फिल्मों के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में रफीक सागर ने प्रस्तुति दी थीं। फिल्मों में उन्होंने कम गीत गाए लेकिन ये कमी उनके बेटे राजा हसन ने पूरी की। वे गजल लीजेंड मेंहदी हसन को अपना उस्ताद मानते थे। क्षत्रिय फिल्म में गाना गायाफिल्म क्षत्रिय में रफीक सागर ने 'सपने में सखी' गीत गाया था। ये गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। इसके अलावा छोटी-छोटी गैया... भजन भी उनके हर कार्यक्रम का हिस्सा होता था। बीकानेर में कई भजन संध्याओं में रफीक सागर पहुंचते तो लोग इसी भजन को सुनाने की इच्छा जताते थे। अपने जन्मदिन पर दोस्तों के लिए गाया था गानाहाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रफीक सागर ने दोस्तों के लिए एक गीत गाया था। एक नवंबर को फेसबुक पर रफीक सागर ने अपने जन्मदिन पर 'एहसान मेरे दिल के तुम्हारा है दोस्तों' गाना गुनगुनाया। उन्होंने खाटू श्याम पर भजन रिकॉर्ड किया था। लता मंगेशकर का मिला आशीर्वादस्वर कोकिला कहलाई विख्यात गायिका लता मंगेशकर से भी रफीक सागर के सीधे संबंध थे। कई बार लता मंगेशकर ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:55 pm

युवती से रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार:महाराष्ट्र के पुणे से किया दस्तयाब, पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर महिला पुलिस को सौंपा

स्वरूपगंज पुलिस ने रेप के मामले में 3 महीने से फरार चल रहे आरोपों को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप के मामले में पीड़िता के परिजनों की तरफ से 17 सितंबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि युवती को एक युवक फुसलाकर ले गया तथा उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके सगे संबंधी व मिलने वालों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी तरह का कोई संपर्क नहीं मिला। सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गठित की गई टीम में स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ की देखरेख में एक दल का गठन कर उसे निर्देश देते हुए रवाना किया। पुलिस युवक की तलाश में पुणे महाराष्ट्र पहुंच गई, तथा उसके एक विशेष ठिकाने पर दबिश कार्रवाई के दौरान दस्तयाब कर शनिवार को स्वरूपगंज लेकर आई। जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथी आरोपी की मेडिकल जांच करवाई तथा उसे महिला पुलिस थाना अधिकारी को सौंप दिया आगे की जांच महिला पुलिस थाना सिरोही कर रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:49 pm

खरगोन में किसान ने की खुदकुशी करने की कोशिश:बेहोशी की हालत में आईसीयू में भर्ती; परिजन बोले- घरेलू विवाद में उठाया कदम

खरगोन में एक किसान ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। दोपहर में परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज आईसीयू में जारी है। जानकारी के अनुसार, बिस्टान थाना क्षेत्र के सेजला गांव के किसान शोभाराम पिता धुंदरा (56) सेजला ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाने की कोशिश की। उसे दोपहर 3.30 बजे गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वह बेहोशी की स्थिति में है। डॉ लखन पाटीदार ने जानकारी लेकर चेकअप किया। उन्होंने बताया परिजन उसे बेहोशी की हालत में लेकर आए थे। आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। मामले में जिला अस्पताल चौकी जानकारी लेकर जांच कर रही है। मामूली बात पर हुआ विवाद किसान शोभाराम के बेटे दिनेश ने बताया कि सुबह घर में मामूली घरेलू विवाद हुआ था। दोपहर 2.30 बजे पिताजी ने घर में ही साड़ी के फंदे से फांसी लगाने की कोशिश की। उसके बाद वे बेहोश हो गए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:48 pm

KGMU की टॉप मेडलिस्ट बोलीं- लॉन्ग ड्यूटी ऑवर्स बड़ा चैलेंज:पीडियाट्रिक बनना चाहती हूं, वाइव लेने वाले प्रोफेसर पर करता है बहुत कुछ निर्भर

KGMU के 120वें स्थापना दिवस में MBBS डॉक्टर अंशिका खन्ना को सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिले हैं। अंशिका खन्ना पीडियाट्रिक एक्सपर्ट बनाना चाहती हैं, पर इस विषय में उनके नंबर कम हैं। हालांकि उन्हें गायनी में सिल्वर मेडल मिला है। दैनिक भास्कर से बातचीत से अंशिका खन्ना ने माना कि अवॉर्ड पाना थोड़ा कठिन जरूर होता है। वो भी तब जब आपके कलीग भी बेहद टैलेंटेड रहते है। ये आपके मेंटल स्टेटस पर निर्भर करता है और इस बात पर भी कि कौन सा प्रोफेसर आपका वाइव ले रहा है। बनना चाहती है बच्चों की डॉक्टर डॉ. अंशिका कहती हैं कि वह आगे चलकर बच्चों की डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके लिए वो PG भी इसी स्पेशियलिटी में करना चाहती हैं। पापा का सपना था डॉक्टर बनना प्रयागराज की मूल निवासी डॉ. आंशिका कहती हैं कि डॉक्टर बनना मेरा सपना नहीं मेरे पापा का सपना था। वो चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं। मुझे खुशी है कि उनके सपने को साकार किया। मैं फैमिली की पहली डॉक्टर हूं। पापा बैंकर है और मां हाउस वाइफ हैं। एक छोटा भी है। लॉन्ग ड्यूटी ऑवर्स चैलेंज डॉ. अंशिका कहती हैं कि डॉक्टर्स के लिए लॉन्ग ड्यूटी ऑवर्स एक बड़ा चैलेंज है। मेरे हिसाब से उसको मैनेज करना सीखना और ऐसी परिस्थितियों में भी मरीज की मदद करना यही सबसे बड़ा चैलेंज है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:48 pm

सतना के वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत त्रिपाठी सड़क हादसे में घायल:रीवा में आईसीयू में चल रहा इलाज; बाइक से हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

सतना के वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत त्रिपाठी देर रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वे स्कूटी से रात 9:30 बजे मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान ओवर ब्रिज कचहरी चौराहे के पास हादसे का शिकार हो गए। परिजन और दोस्त उन्हें सतना के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। उनके सिर के पीछे के हिस्से में गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से सिर से काफी खून बह गया। गंभीर हालत में उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक हालत स्टेबल नहीं है, इसकी वजह से वैंटिलेटर पर ऑक्सीजन में रखा गया है, इलाज लगातार जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:48 pm

बच्चे के नाक में मौजूद ट्यूमर की सर्जरी:RUHS के ईएनटी डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए किया ऑपरेशन; ज्यादा खून बहने और दर्द से परेशान था बच्चा

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के डॉक्टरों ने आज एक बच्चे की नाक की सर्जरी करते हुए एक दुर्लभ ट्यूमर निकाला। ये ऑपरेशन बिना चीरा लगाए किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को ऑब्जर्वेशन के लिए रखा है। 2-3 दिन बाद छुट्‌टी दी जाएगी। डॉक्टरों ने बताया- इस तरह का ट्यूमर एक लाख बच्चों में एक या दो के ही मिलता है। इस बीमारी में बच्चों के नाक से बहुत ज्यादा मात्रा में खून बहता है। हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन डॉक्टर विकास रोहिला ने बताया अलवर के खेड़ली का रहने वाला 11 साल का बच्चा जब ओपीडी में आया था तो उसके नाक से बहुत ज्यादा मात्रा में खून बहने की शिकायत थी। ओपीडी में देखने के बाद उसे भर्ती किया और जांच करवाई। सिटी स्कैन की जांच में बच्चे के नाम के आखिरी में (मुंह के पास) एक ट्यूमर मिला, जिसे एंजियोफीब्रोमा कहा जाता है, जो एक रेयर ट्यूमर होता है। इससे न केवल मरीज के नाक से खून बहता है बड़ा होने पर इससे मरीज को सांस लेने में भी तकलीफ बढ़ जाती है। ऑपरेशन के जरिए ट्यूमर निकाला डॉ. रोहिल्ला ने बताया- ऑपरेशन ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. राघव मेहता के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया। इसमें डॉ. महेन्द्र हाड़ा, डाॅ. सुमन, डाॅ. मनोज और एनेस्थिया टीम से डॉ.वरुण, डाॅ. संजय महला, नार्सिग इंचार्ज अवधेश मीणा, मानसिंह और सीमा कमल सलमान मौजूद रहे। डॉक्टर रोहिल्ला ने बताया- बच्चे का आपरेशन दूरबीन के जरिए किया गया, जिसमें बच्चे के कोई चीरा नहीं लगाया। करीब 2 घंटे की सर्जरी करने के करके ट्यूमर निकाला गया। बच्चा अब ठीक है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:48 pm

हिसार में मकान से गिरा युवक:इलाज के दौरान मौत, काम करते वक्त फिसला था हाथ

हिसार में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय पहले मंजिल से एक युवक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सेक्टर 5 की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला मुनीष अपने परिवार के साथ सेक्टर 14 में झुग्गी झोपड़ी में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके दो बेटा और दो बेटी हैं। शुक्रवार सुबह सेक्टर 5 में निर्माणाधीन मकान पर वह काम कर रहा था। पहले मंजिल पर खड़ा होकर लोहे की चाबी से फरमा कस रहा था। अचानक हाथ से चाबी फिसलने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। जिस कारण उसकी गर्दन पर काफी चोटें आई। उसे अस्पताल के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:47 pm

युवक की हत्या मामले में 6 आरोपियों को उम्र कैद:महिलाएं भी शामिल, नींव खोदने के विवाद में किया था हमला

युवक की हत्या के करीब ढाई साल पुराने मामले में जिला व सेशन न्यायालय (डीजे कोर्ट) ने 6 आरोपियों को सजा सुनाई है। आरोपियों ने खेत में नींव खोदने के विवाद में पड़ोसी की गंडासे से वार कर हत्या की थी। लोक अभियोजक कोटा राजेश शर्मा न बताया- कोर्ट ने आरोपी ब्रदीलाल,प्रेम बिहारी,दिलीप व घीसी बाई, टीना बाई व रीना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना 27 अप्रैल 2022 की बपावर कला थाना क्षेत्र की है। इलाज के दौरान हुई थी मौत चरेल गांव निवासी फरियादी ओम प्रकाश ने एमबीएस हॉस्पिटल में तहरीर रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया था कि वह और उसका भाई रमेश खेत पर नींव खोद रहे थे। उस दौरान पड़ोसी खेत के ब्रदीलाल और उसके बेटे दिलीप प्रेम बिहारी व महिलाएं आई। वे गंडासे से दोनों भाइयों पर हमला कर भाग गए। परिजन घायलों को बारां सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से कोटा रेफर किया गया। इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। सांगोद कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। मामला डीजे कोर्ट में ट्रांसफर हुआ। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:47 pm

राजस्थान में 7 साल बाद भरेगा अर्द्धकुंभ मेला:10 लाख श्रद्धालु आने की संभावना, चौहटन में 29-30 दिसंबर को होगा आयोजन

बाड़मेर जिले के चौहटन में अर्द्ध कुंभ के नाम से विख्यात सुंईया मेला 7 साल बाद 30 दिसंबर को लगेगा। इस बार पंच योग में आने वाले मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। शनिवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, सीईओ सिद्धार्थ सहित उपखंड अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी ने कहा- साल 2017 में 1400 पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया था। इस पर इसे बढ़ाकर 2900 कर दिया है। हमारा टारगेट है कि सुंईया मेले के आयोजन सुव्यस्थित तरीके हो। दरअसल, पौष माह, अमावस्या, सोमवार व्यातिपात योग एवं मूल नक्षत्र का जब मिलान होता है, तभी सुंईया अर्द्धकुंभ का आयोजन होता है। इस बार 7 साल बाद मेला भरा जा रहा हैं। इसे अर्द्ध कुंभ इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि कुंभ मेले में स्नान करने से आधा महात्म्य यहां स्नान करने का है। चौहटन स्थित पहाडों के बीच बारह मास बहने वाले झरने के पानी से स्नान किया जाता है। 29 व 30 दिसंबर को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन बीते एक माह से तैयारियां कर रहा है। शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, एसडीएम कुसुमलता, वीरमाराम, बद्रीनारायण, तहसीलदार रमेश कुमार, मंहत जगदीशपुरी, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ सहित अधिकारियों ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुईया कपालेश्वर, डूंगरपुरी मठ सहित पूरे मेले की बारिकी से बिंदुंवार अवलोकन किया। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्नानगर, पहाड़ी पर मंदिरों के रास्तों पर कुछ स्थानों पर रैलिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देने के निर्देश दिए है। साथ ही किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा- राजस्थान का अर्द्ध कुंभ सुंईया मेला 29 व 30 दिसंबर को चौहटन कस्बे में भरा जाएगा। इसमें अनुमानित 10- 15 लाख लोग पहुंचने की संभावना है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया है। साल 2017 में 1400 अधिकारी और जवानों को लगाया था। लेकिन इस बार हमनें 2900 अधिकारी और जवानों का लगाया गया है। प्रत्येक सेक्टर वाइज एडिशनल एसपी उनके अंडर में दो डिप्टी एसपी समेत पर्याप्त मात्रा में जाब्ता लगाया गया है। पूरे कस्बे और पहाड़ी इलाके की भी व्यवस्था देख ली है। पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है। असामाजिक तत्वों में अगले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर दिया है। चौहटन के सुंईया मेला को शांति पूर्ण तरीके संपन्न करवाएंगे। मेले के दौरान रहेगी ऐसी व्यवस्थाउपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया- 29 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक यात्रियों को चौहटन कस्बे के अंदर छोड़ने के लिए वाहनों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों से पैदल चलकर आना होगा। इस बार मंदिरों तक पहुंचने के लिए अलग-अलग चौड़े रास्ते बनाए गए हैं। जिससे किसी एक स्थल पर अधिक भीड़ नहीं हो। इसके अलावा यात्रियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रशासनिक सहयोग और शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्तजिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सुंईया मेले के लिए चौहटन उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा यहां नके सेड़वा, रामसर, शिव और बाड़मेर उपखंड अधिकारी को सहायक मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:46 pm

प्राचीन श्री गंगा महारानी मंदिर के स्वामित्व पर विवाद:हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, मंदिर में पूजा पाठ शुरू कराने और सील हटाने की मांग

बरेली के कटघर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर के स्वामित्व को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। मंदिर के वंशज राकेश सिंह का कहना है कि ये प्रॉपर्टी मंदिर के नाम है। जिसके कागजात हमने प्रशासन को सौंप दिए है। अब प्रशासन को जल्द मंदिर की सील हटवानी चाहिए, और उसमें मूर्तियों को स्थापित कर पूजा पाठ शुरू करवाना चाहिए। वही हिंदू संगठनों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और मंदिर की सील हटवाने की मांग की। शुक्रवार को मंदिर हुआ था कब्जामुक्तनाथ नगरी समूह के संयोजक दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कहा कि थाना किला क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया था, इसके कारण बीते चार दशकों से इस मंदिर में पूजा अर्चना नहीं हो पा रही थी। 20 दिसंबर को मंदिर विधर्मी समाज के लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त हो चुका है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक मंदिर में देव जागरण, संध्या, शयन आदि के समय आरती और नियमित समय पर देवी देवताओं को भोग लगाया जाना अनिवार्य होता है। मंदिर में नियमित पूजा पाठ कराने की मांगउन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि श्री गंगा महारानी मंदिर में नियमित जागरण, संध्या और शयन आदि आरती, देवी-देवताओं के भोग आदि की व्यवस्था करवाना शुरू करें। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मंदिर में पूजा पाठ शुरू नहीं करवाया गया तो सभी सनातनी वहां पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे ​​​​​​ये लोग रहे मौजूदज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नाथ नगरी सुरक्षा समूह संयोजक दुर्गेश कुमार गुप्ता, लवलीन कपूर, सतीश अग्रवाल, दिनेश चंद शर्मा, संजय शर्मा, अजय यादव, लोकेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, लाजपत राय, रोहतास राठौड़ आदि लोग उपस्थित रहे। क्या है पूरा मामलाबरेली के किला थाना क्षेत्र के कटघर में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह यहां सहकारी समिति के कर्मचारी पहुंचे। टीम ने कब्जा करने वाले वाहिद अली को मंदिर परिसर को खाली करने को कहा। इसके बाद टीम की देखरेख में सामान को बाहर निकाला जा रहा है। इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद है। 2 साल पहले था सरकारी गोदामइससे पहले गुरुवार को नायब तहसीलदार, सहकारी समिति के अधिकारी, किला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। नायब तहसीलदार चौबारी बृजेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि यहां पर श्रीगंगा महारानी मंदिर पर चौकीदार वाहिद अली का कब्जा है। मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई है। वाहिद अली उसके बेटे और स्थानीय लोगों से भी बात की गई। इसके साथ ही मंदिर के वंशज राकेश सिंह से बात की गई है। सभी लोगों के लिखित बयान लेने के बाद यह जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सहकारी समिति के सचिव विकास शर्मा का कहना है कि 2 साल पहले सरकारी गोदाम बनने पर यहां से गोदाम को स्थानांतरित कर दिया गया। उस वक्त चौकीदार वाहिद अली से यह जगह खाली करने को कही गई थी लेकिन उसने अभी तक के जगह खाली नहीं की है। अब उसे खाली कराया जा रहा है। गुरुवार को टीम ने कागजों की जांच कर कब्जा खाली करने की बात वाहिद अली से कही थी।मंदिर पर फहराया भगवा झंडा ढाई सौ साल प्राचीन ऐतिहासिक श्री गंगा महारानी मंदिर पर लगे इस्लामी झंडे को हिंदू संगठनों ने हटा दिया। उसकी जगह पर भगवा झंडे को लगा दिया गया है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं सीओ सिटी फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव, सीओ सेकेंड संदीप सिंह और तीन थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए है। मौके पर मौजूद भीड़ को पुलिस ने हटा दिया है। हिंदू संगठन शनिवार को मंदिर का शुद्धिकरण करके उसमें पूजा करेंगे। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे वाहिद अली को मंदिर से हटाया जा रहा है। शनिवार को मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया जाएगा। उसके बाद मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। वहीं हिंदू संगठन के नेताओं ने मंदिर पर लगे इस्लामी झंडे को भी हटा दिया और वहां पर भगवा झंडे को लगा दिया गया है। 40 सालों से अवैध रूप से परिवार के साथ रह रहा था चौकीदार श्री गंगा महारानी मंदिर में पिछले 40 सालों से अवैध रूप से चौकीदार वाहिद अली अपने परिवार के साथ रह रहा था। जिसके बाद अब मंदिर को चौकीदार से कब्जामुक्त करवाया जा रहा है। चौकीदार के सामान को हटवाया जा रहा है। रिक्शे से उसके सामान को लेकर जाया जा रहा है। सहकारिता विभाग के सचिव विकास शर्मा ने कहा कि वाहिद अली हमारे यहां तैनात नहीं है। वो अवैध रूप से यहां पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि आज चौकीदार का कब्जा हटवाया जा रहा है। उन्होंने बताया पहले भी इससे कई बार यहां से हटने को कहा था। मूर्तियों को हटा दिया था चौकीदार वाहिद ने मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इतना ही मंदिर की मूर्तियों को भी चौकीदार वाहिद अली ने हटा दिया है। हिंदू संगठनों ने कहा कि शनिवार से मंदिर में पूजा करेंगे। दरअसल श्री गंगा महारानी मंदिर पर दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति लिमिटेड का ऑफिस था। यहां पर लंबे समय तक खाद रखी जाती रही थी। लेकिन पिछले 2 साल से सरकारी भवन बनने के बाद यहां से ऑफिस को हटा दिया गया था। ़

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:42 pm

डॉ. अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध:भीम आर्मी-आसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की, पुतला फूंका

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 17 दिसंबर को राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर विपक्षी पार्टियां विरोध जता रही हैं। इसे लेकर शनिवार को दौसा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की और पुतला फूंका। आसपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश मीरवाल ने कहा- राज्यसभा में गृहमंत्री ने बयान दिया कि अंबेडकर-अंबेडकर रटते रहते हैं, यह आजकल फैशन हो गया है। उनका बयान बाबा साहब के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनकी ओर से किए गए कार्य का अपमान है। अंबेडकर का नाम लेना कोई फैशन नहीं, बल्कि समानता एवं स्वतंत्रता और शांति का प्रतीक है। उन्होंने करोडों दबे कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए। जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनेताओं के ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष उम्मेद बैरवा, सम्राट आजाद, धीरज कारोलिया, अशोक सिंगवाड़ा, अजय प्रेमपुरा, नंदकिशोर, कपिल सिकराय, मनीष बैरवा, रोशन सीतापुर, सूरज पंचोली प्रकाश बनियाना, रवि, सूरज, सुनील डोरिया, रिंकू मीरवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:41 pm

फरीदाबाद में पत्नी ने करवाई पति की हत्या:पत्थरों से दबी मिली अधजली लाश, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। महिला के प्रेमी ने ने मिलकर पहले युवक को शराब पिलाया फिर उसके बाद पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। फिर उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर पत्थर के नीचे दबा दिया। पति की मौत के बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना धोज इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने का मामला सामने आया है। बता दें की मृतक का शव आज 6 दिन बाद माँगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी, जिसके दो बच्चे भी थे। अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी लेकिन इसी दौरान उसका एक रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गया। जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था, लेकिन उसने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे, अपनी मां के पास रहेंगे। लेकिन अनीशा नहीं मानी, इसके बाद से अनीशा लगभग 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी। लेकिन रवि और उसका अवैध संबंध चला रहा। बीते सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और उसकी भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त से सख्त पुलिस कानूनी कार्रवाई करें। मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसवहीं इस मामले में थाना धोज के SHO राजवीर ने बताया कि बीते सोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत देते हुए नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आज मांगर इलाके से अधजली अवस्था में मृतक तैयब के शव को बरामद किया गया है। फिलहाल मुख्य आरोपी रवि सहित इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:40 pm

नरसिंहपुर में नकली तेल निर्माता पर कार्रवाई:पतंजलि लिमिटेड ने भेजी अपनी लीगल टीम; भारी मात्रा में मिला खाद्य तेल

नरसिंहपुर जिले के करेली में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने खाद्य तेल पैकेर्जिंग कंपनी अनिल इंडस्ट्रीज पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। कंपनी पर आरोप है कि वह पतंजलि के ब्रांड महाकोश की नकल करते हुए महायश नाम से तेल बेच रही थी। दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर नियुक्त लोकल कमिश्नर शिखर कुंडू और अनुराग मलिक ने स्थानीय पुलिस और पतंजलि के वकीलों नम्रता जैन और विजय सोनी के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में नकली ब्रांड महायश के नाम से तेल, लेबल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई। न्यायालय के आदेश के तहत अब महायश ब्रांड का तेल बेचना, स्टॉक करना या प्रचारित करना अवैध होगा। उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:39 pm

अशोकनगर पुलिस लाइन में ध्यान कार्यशाला का आयोजन:आईजी बोले- पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए तनाव एक गंभीर मुद्दा है

अशोकनगर पुलिस लाइन में शुक्रवार को विश्व ध्यान दिवस के मौके पर ध्यान कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कार्यशाला के निर्देशक महेन्द्र सिंह रघुवंशी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को ध्यान करवाया। कार्यशाला के बारे में ग्वालियर जोन महानिरीक्षक (आईजी) अरविन्द कुमार सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग और हाई फुलनेस संस्था ने जवानों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया है। कार्यशाला में एसपी विनीत कुमार जैन समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। तनाव पुलिसकर्मियों के लिए गंभीर मुद्दा ध्यान कार्यशाला के बाद आईजी अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों दोनों के लिए तनाव एक गंभीर मुद्दा है। इसका असर निजी और पेशेवर जीवन दोनों पर पड़ता है। इसी के चलते विशेषकर पुलिस जवानों को रोजाना ध्यान करनी चाहिए। वहीं, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कहा कि ध्यान और योग के नियमित अभ्यास से जीवन में आने वाले तनाव से मुक्ति मिलती है। देखिए तस्वीर...

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:38 pm

सेवंत्री में अंतरंग शल्य एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर:विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने शिविर का दौरा कर मरीजों से बात की

राजसमंद के सेवंत्री गांव में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग शल्य एवं पंचकर्म शिविर का विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज दौरा किया। विधायक ने शिविर में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी एवं मरीजों को फल वितरित किए। शल्य वार्ड में भर्ती रोगियों ने उन्हें बताया की वह वर्षों से मस्सा-भगंदर के रोग से पीड़ित थे लेकिन अब वह आयुर्वेदिक क्षार सूत्र शल्य क्रिया के बाद स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। पंचकर्म वार्ड में भर्ती रोगियों ने विधायक महोदय को बताया कि उन्हें घुटनों, कमर एवं शरीर के अन्य जोड़ों के रोगों में होने वाले दर्द में 7 दिन की पंचकर्म चिकित्सा से ही काफी आराम है। विधायक ने रोगियों को बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा से स्थायी समाधान निकलता है। पंचकर्म प्रभारी डॉ विनोद सैनी ने बताया की भर्ती रोगियों की महुआ एवं आयुर्वेद की विशेष औषधी से बनाई गई पोटलियों के पत्रपिंडस्वेद से मालिश करके भाप स्वेदन चिकित्सा दी जा रही है। साथ ही गर्दन व कमर के पुराने दर्द में ग्रीवाबस्ति कटीबस्ति एवं घुटनों के रोगियों को जानू धारा पद्धति द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। प्रभारी डॉ समंदर शर्मा ने विधायक को 10 दिवसीय अंतरंग शिविर के लिए बजट बहुत कम होना बताया। जिससे औषधि की संपूर्ण व्यवस्था करनी बड़ी कठिन होती है। इस पर विधायक ने शिविर की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होते हुए आश्वासन दिया कि वह कि बजट को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा को बढ़ाने के लिए भी पंचकर्म केंद्र कांकरोली के विस्तार की बात भी कही। सहायक शिविर प्रभारी डॉ महाराज सिंह ने शिविर का अवलोकन कराते हुए अग्नि कर्म चिकित्सा, जलोका चिकित्सा एवं ओपीडी की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 2300 से अधिक रोगियों को ओपीडी में चिकित्सा परामर्श औषधीयो द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है। शिविर में डॉ परसराम योगी, डॉ दिव्य प्रकाश स्वर्णकार, डॉ अजय दाधीच, डॉ संजय धाकड़, डॉ श्रवण, डॉ रोहिताश गुर्जर, डॉ ललिता, डॉ प्रियंका, डॉ गरिमा एवं नर्स कंपाउंडर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:37 pm

हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, साथी ने मारी थी ईंट

जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में निर्माण कार्य में बाहरी राज्यों से आए मजदूर लगे हुए हैं। यहां पर 15 दिसंबर की रात एक मजदूर ने दूसरे साथी मजदूर के सिर पर ईंट से पत्थर मार दिया। हमले में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मृतक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में विजय शंकर राय निवासी पर हडिया थाना दुमका झारखंड ने बताया- हीरालाल डेहरी पुत्र गणेश देहरी गांव डूंगर पहाड़ थाना काठी कोड दुमका झारखंड ने उसके भाई पर ईंट के पत्थर से हमला कर दिया। उस समय भाई सो रहा था। घायल भाई को इमरजेंसी विंग में लाकर एडमिट करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। अब परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। साथी मजदूरों का कहना है कि दोनों के बीच कोई भी विवाद नहीं था। इसके बावजूद उसने क्यों हमला किया। इसके बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा होगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:37 pm

बहादुर पुलिस कॉन्स्टेबल को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड:पुलिस पर फायरिंग कर रहे जेलकर्मी को किया था काबू, छीनी थी लोडेड गन

झालावाड़ जेल में शुक्रवार सुबह अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले आरोपी जवान को काबू करने वाले कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर को गैलेंट्री प्रमोशन दिया जाएगा। पुलिस विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर ने उस समय अपनी हिम्मत दिखाई जब एक आक्रोशित जेलकर्मी अपनी बंदूक से सात फायर कर चुका था। अधिकांश जेल के जवान अपने आप को बचाने के लिए इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी जेलकर्मी को काबू कर उसकी लोडेड बंदूक छीन ली। जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई। कॉन्स्टेबल को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्डएसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी जेलकर्मी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, अपनी जान पर खेल कर आरोपी जवान को काबू में करने वाले कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर का गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए नाम भेजा है। एसपी ने बताया कि आरोपी जेल प्रहरी मीणा ने शनिवार सुबह पुलिस पर भी रायफल तान दी थी। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान जेल का आरोपी जवान और कोतवाली पुलिसकर्मी आमने-सामने की स्थिति में आ गए। तभी कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर ने अपनी जान की परवाह किए बिना सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी के पास पहुंचकर उससे रायफल छुड़ाई। तब जाकर पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकी। ऐसा नहीं होता तो मौके पर बड़ी अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि फायरिंग के बाद भी रायफल में 13 गोलियां बची थीं। पूर्व में भी कर चुका है ऐसी हरकतआरोपी पुलिसकर्मी इससे पहले भी अपने घर पर पत्नी पर बंदूक तान चुका है। बताया जाता है कि झालावाड़ में जिस राइफल से 7 राउंड फायर किए हैं। उसकी मार करीब 400 मीटर है, ऐसे में दूर खड़े व्यक्ति को भी जनहानि हो सकती थी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:36 pm

पत्थर-सीमेंट से लदी ट्रॉली पलटी, बहन की मौत, भाई घायल:दमोह में पिता चला रहा था ट्रैक्टर, मकान निर्माण के लिए लेकर आए थे सामान

दमोह जिले के पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 6 में शनिवार शाम करीब 4 बजे बरधारी गांव से ट्रैक्टर ट्राली में फर्शी (पत्थर) लेकर जा रही एक ट्राॅली पलट गई। ट्रॉली पर सवार दो मासूम बच्चों में से एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। 8 वर्षीय छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार बरधारी गांव निवासी विष्णु कुर्मी अपने मकान निर्माण के लिए पथरिया से पत्थर और सीमेंट लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर आए थे। उनके साथ उनके दो बच्चे वैशाली (9) और रामगोपाल (8) भी साथ में आए थे। ट्राॅली में पत्थर और सीमेंट लोड कर जब यह लोग यहां से गांव के लिए रवाना हुए, तो कुछ दूर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली पर बैठे दोनों बच्चे पत्थर और सीमेंट की बोरियों में दब गए। आसपास के लोगों ने मदद करके पत्थर हटाए और दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें मासूम वैशाली की मौके पर ही मौत हो गई।रामगोपाल को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। खबर मिलते ही पथरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे के बाद वार्ड क्रमांक 6 में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मासूम रामगोपाल की हालत नाजुक होने पर पथरिया स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:36 pm

मेगा जॉब फेयर में देशभर से आई 57 कंपनियां:1 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने आवेदन किए, 750 पदों पर की भर्ती

आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। शहर से सटे बोरी गांव स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित जॉब फेयर में प्रदेश और देश की जानी-मानी 57 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे और युवाओ के इंटरव्यू लेकर उनकी दक्षता अनुसार भर्ती की। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन बोट (शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड, उत्तरी क्षेत्र) द्वारा मेगा जॉब फेयर का बोरी स्थित गुरुकुल संस्थान परिसर में आयोजित हुआ। फेयर में देश की नामी 57 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे। सभी कंपनियों में 750 पदों के लिए भर्ती की। फेयर में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में स्नातक, डिप्लोमा प्राप्त, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीपीटी, बीएड, बी फार्मा, बीएचएम आदि कोर्स में डिग्री हासिल कर चुके एक हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे। कंपनियों के प्रनिधियों ने युवाओं के इंटरव्यू लेकर उनकी दक्षता अनुसार भर्ती की। भारत सरकार के अधीन बोट नॉर्दन डायरेक्टर एस.के. मेहता ने बताया कि विभिन्न कंपनियों में 750 पदों के लिए इंटरव्यू के बाद युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें वेतन के पैकेज भी मिलेंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:36 pm

शाजापुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को किया दस्तयाब:ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्रवाई, 12 अगस्त से लापता थी बच्ची

शाजापुर के कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को घर से गायब हुई नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को फरियादी ओमप्रकाश ने कोतवाली थाने पर शिकायत की थी कि मेरी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में टीम का गठन किया। टीम ने घर से लापता हुई नाबालिग बच्ची को शाजापुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, एसआई निर्मल तिग्गा, आरक्षक गोवर्धन लाल सोलंकी और साइबर टीम शामिल रही।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:36 pm

कैथल में ठगी करने वाला गिरफ्तार:बैंक में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, रुपए लेने के बाद फोन बंद किया

कैथल में पुलिस ने बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान गांव लातूर जिला उन्ना यूपी निवासी आशु बाजपेयी के तौर हुई है। ये कार्रवाई थाना साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार की टीम ने की। पुलिस ने बताया कि गांव दाबा निवासी गुरनाम सिंह की शिकायत अनुसार 8 मई को उसकी बेटी हर्षदीप के नंबर पर एक फोन आया था। आरोपी ने उसे कहा कि वह उसे किसी भी बैंक में नौकरी लगवा देगा। आरोपी की बातों में आकर उसने 5 हजार रुपए गूगल पे कर दिए। कुछ देर बाद दोबारा फोन आया और 20 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा। यह राशि भी उसने आरोपी के खाते में जमा करवा दी। तीसरी बार 10 हजार रुपए मांगने लगा तो उसे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। आरोपी को 25 हजार रुपए देने के बाद भी उसे बैंक में नौकरी को लेकर कोई बात नहीं की गई। जब उसने आरोपी से रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिस बारे थाना चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 5:33 pm