शहर के निजी स्कूलों में सत्र 2025-26 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में केजी-1 और केजी-2 व डिनो बिली सीएमआआई में नर्सरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। डीएवी कोयलानगर में नर्सरी और कार्मेल स्कूल धनबाद में एलकेजी (केजी-1) में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार से होगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नामांकन के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार तक प्री-नर्सरी के लिए करीब 200 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। प्री नर्सरी में 200 सीटें हैं। 1500 रुपए आवेदन शुल्क के लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। दिल्ली पब्लिक स्कूलप्री नर्सरी से कक्षा-9 तक के लिए करें ऑनलाइन आवेदनप्री-नर्सरी के अलावा नर्सरी, प्रेप, कक्षा-1 और कक्षा-9 में नामांकन लिया जाना है। 31 मार्च 2025 को प्री-नर्सरी के लिए उम्र 3-4 साल, नर्सरी के लिए 4-5 साल, प्रेप के लिए 5-6 साल औ कक्षा 1 के लिए 6-7 साल होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म की केवल प्रिंट कॉपी 30 नवंबर तक स्कूल में ड्रॉप बॉक्स में डालनी होगी। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिरकेजी-1, 2 में आवेदन है जारी, नर्सरी की सूचना जल्द मिलेगीकेजी-1 और केजी-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर तक किया जा सकेगा। आवेदन शुल्क 600 रुपए है। केजी-1 में नामांकन के लिए बच्चों का चयन लॉटरी से होगा। वहीं केजी-2 में दाखिले के लिए बच्चों का चयन काउंसलिंग से किया जाएगा। केजी-1 में 40 और केजी-2 में 160 सीटें हैं। नर्सरी शुरू करने को जल्द सूचना जारी होगी। कार्मेल स्कूल धनबाद30 तक आवेदन, 23 दिसंबर को जारी की जाएगी चयन सूचीएलकेजी में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16-30 नवंबर तक स्कूल की वेबसाइट www.carmelschooldhanbad.com पर 600 रुपए शुल्क के साथ उपलब्ध होगा। 23 दिसंबर को चयन सूची जारी की जाएगी। एससी/एसटी या ओबीसी कोटा के लिए माता/पिता/छात्रा का जाति प्रमाणपत्र जमा करना होगा। धनबाद पब्लिक स्कूल18 नवंबर से काउंटर पर नर्सरी और एलकेजी के मिलेंगे फॉर्ममेन ब्रांच (केजी आश्रम) में नर्सरी और एलकेजी में नामांकन लिया जाएगा। आवेदन फॉर्म 18 नवंबर से मिलेगा। स्कूल काउंटर से फॉर्म 30 नवंबर तक 1 हजार रुपए में लिया जा सकेगा। हीरक ब्रांच में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए नामांकन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलेगा। फॉर्म 2 से 16 दिसंबर तक जमा करना होगा। डीएवी कोयलानगर21 नवंबर से चार दिसंबर तक जमा करना होगा आवेदन पत्रनर्सरी की लगभग 120 सीटों में नामांकन के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। शुल्क 600 रुपए है। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। बच्चों का चयन लॉटरी या काउंसिलिंग से होगा। आवेदन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मेन गेट पर जमा करना होगा। डिनोबिली सीएमआरआईएलकेजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक संभवनर्सरी में नामांकन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक होगा। वहीं एलकेजी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक होगा। ऑनलाइन आवेदन www.denobilicmri.in के माध्यम से 500 रुपए शुल्क भुगतान के साथ किया जा सकता है। आधार नंबर की अनिवार्यता नहीं होगी। एलकेजी में 170 और नर्सरी में 80 सीटे हैं।
दैनिक भास्कर
16 Nov 2024 11:04 am