डिजिटल समाचार स्रोत

उमरिया में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या:आरोपी बोला- कहना नहीं मानती थी, क्या करता- इसलिए मार डाला

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार को ग्राम सलैया-5 में हुई। सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सलैया-5 निवासी देवीदिन ने अपनी पत्नी गुड्डी बाई की गला घोंटकर हत्या की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात घरेलू विवाद के चलते अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि पति देवीदिन का कहना था कि पत्नी उसकी बात नहीं सुनती थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। मृतका गुड्डी बाई के तीन बच्चे हैं, जो वर्तमान में स्कूल में पढ़ाई करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी जोधन सिंह परस्ते ने पुष्टि की है कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:43 am

23-24 जनवरी को कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित:बस्ती, गोरखपुर-गोंडा खंड पर सिगनलिंग कार्य से परिचालन प्रभावित

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया खंड पर सिगनलिंग कमीशनिंग के लिए 23 और 24 जनवरी, 2026 को नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण बस्ती रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में कुछ मेमू और सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। वहीं, बस्ती मार्ग से चलने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस और विशेष ट्रेनों को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बजाय परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन भी किया गया है, जिससे यात्रियों को बस्ती के बजाय अन्य स्टेशनों से यात्रा शुरू या समाप्त करनी होगी। इसके अतिरिक्त, कई ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा या उनके समय में पुनर्निर्धारण किया जाएगा। नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान बभनान, परसा तिवारी और स्वामी नारायण छपिया स्टेशनों पर अनेक गाड़ियों का अस्थायी रूप से ठहराव नहीं होगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को असुविधा हो सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग लागू होने के बाद ट्रेनों की गति, समयपालन और सुरक्षा में सुधार होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:42 am

कौशांबी में किन्नरों पर हमला, दो के सिर फटे:बधाई लेकर लौटते समय दबंगों ने गाड़ी रोककर की बेरहमी से पिटाई

कौशांबी के करारी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बधाई लेकर लौट रही किन्नरों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो किन्नरों के सिर फट गए, जबकि दो अन्य को भी चोटें आईं। उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित किन्नर सानिया ने बुधवार सुबह करारी थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है। सानिया ने अपनी तहरीर में बताया कि वे अपनी चार सखियों के साथ एक चार पहिया वाहन से भटपुरवा गांव से बधाई लेकर वापस आ रही थीं। छिमिर्छा गांव के समीप हिसामपुर डेरा गांव के तौसीब, तौकीर और खुर्शीद ने पहले से घात लगाकर ईंट-पत्थर से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी रुकने पर दबंगों ने किन्नरों को घेर लिया और उन्हें इलाका छोड़कर चले जाने को कहा। जब किन्नरों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर रॉड और लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गईं। किन्नर प्रियंका भी इस हमले में घायल हुई हैं। हमलावर किन्नरों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित किन्नरों ने अब करारी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:41 am

देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू:बसंत पंचमी पर मिथिलांचल के लोग चढ़ाएंगे तिलक, अर्पित करेंगे सलामी जल, VIP दर्शन रहेगा बंद

महाशिवरात्रि से पहले द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम पूरी तरह शिवमय हो गया है। बसंत पंचमी के दिन बाबा का तिलकोत्सव होगा। इसके लिए मिथिलांचल से हजारों तिलकहरू देवघर पहुंच चुके हैं। बाबा के तिलक और सलामी जल अर्पण की सदियों पुरानी परंपरा को निभाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार बाबाधाम की ओर बढ़ रहा है। कांवर, पारंपरिक वेशभूषा और भक्ति भाव के साथ पहुंचे तिलकहरू बाबा को महाशिवरात्रि के विवाह का आमंत्रण देने आए हैं। बाबा नगरी में बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मिथिला की है बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने की परंपरा बसंत पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ का तिलक करने की परंपरा मिथिला क्षेत्र में पीढ़ियों से चली आ रही है। समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल के गांवों से तिलकहरू पैदल यात्रा करते हुए पहले सुल्तानगंज पहुंचते हैं। वहां से गंगाजल भरकर करीब 100 से 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा कर देवघर आते हैं। बाबाधाम पहुंचने पर पहले दिन बाबा को ‘पहला जल’ और दूसरे दिन ‘सलामी जल’ अर्पित किया जाता है। इसके साथ धान की बाली, आम का मंजर और शुद्ध घी चढ़ाने की भी अनोखी परंपरा है। मान्यता है कि बाबा का तिलक होते ही मिथिलांचल में होली का शुभारंभ हो जाता है। तिलक के बाद श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं। बसंत पंचमी पर वीआईपी दर्शन पर रोक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने इस बार कड़े फैसले लिए हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी और मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बसंत पंचमी के दिन वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन का कहना है कि इस दिन सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर दिया जाएगा, ताकि सामान्य कतार में खड़े भक्तों को बिना किसी भेदभाव के सुगम दर्शन मिल सके। हालांकि 600 रुपए शुल्क वाला शीघ्र दर्शनम् विकल्प सीमित संख्या में उपलब्ध रहेगा, जिससे व्यवस्था प्रभावित न हो। प्रशासन ने साफ किया है कि भीड़ प्रबंधन में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। तड़के 3:05 बजे खुलेंगे बाबा के कपाट बसंत पंचमी के दिन लाखों श्रद्धालुओं के संभावित आगमन को देखते हुए बाबा मंदिर का पट तड़के सुबह 3:05 बजे खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे जलार्पण की प्रक्रिया सुबह से ही सुचारू रूप से शुरू हो सकेगी। मंदिर परिसर, नंदन पहाड़, खुले मैदानों, स्कूल और कॉलेज परिसरों में तिलकहरुओं ने डेरा डाल लिया है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मानसरोवर से लेकर ओवरब्रिज तक विशेष बैरिकेडिंग, कतार प्रबंधन और कूपन व्यवस्था लागू की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या भगदड़ की स्थिति न बने। भजन-कीर्तन और अबीर-गुलाल से गुलजार हुई बाबा नगरी इन दिनों देवघर पूरी तरह उत्सव के रंग में डूबा हुआ है। प्रशासनिक भवन परिसर और आसपास के इलाकों में विभिन्न जत्थों द्वारा भजन-कीर्तन हो रहा है। पारंपरिक लोकगीतों और शिव भजनों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। तिलक की रस्म पूरी होने के बाद श्रद्धालु बाबा के दरबार में अबीर-गुलाल अर्पित कर आपस में होली खेलेंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा केवल आस्था नहीं, बल्कि पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम है। बसंत पंचमी पर पूजा-अर्चना और तिलक के बाद तिलकहरू अपने-अपने गांवों की ओर लौटेंगे, लेकिन बाबा नगरी में आस्था और भक्ति की यह गूंज लंबे समय तक बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:41 am

नोएडा: डूबने से मौत - बिल्डर का पुराना पत्र वायरल:सिवर और ड्रेन टूटने से जलभराव की शिकायत, 2022 में CEO को भेजा गया

जिस बिल्डर के प्लाट में पानी भरने से युवराज मेहता की डूबने से मौत हुई। करीब साढ़े चार साल पहले उसी बिल्डर अर्थम ( WIZTOWN PLANNERS PVT LTD) का एक लेटर अब वायरल हो रहा है। ये लेटर 14 मार्च 2022 का है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल लेटर की पुष्टि नहीं करता। ये लेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को लिखा गया है। इस लेटर में प्लाट में लगातार पानी भरने की शिकायत की गई है। बिल्डर के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज है। लेटर में लिखा है प्लाट नंबर एसी/02, A-3 पर दो से तीन स्थानों से नोएडा प्राधिकरण का सिवर और मेन ड्रेन टूटा है। इस वजह से लगातार प्लाट के बेसमेंट में पानी भर रहा है। पूरा बेसमेंट पानी और सिवरेज की गाद से भर गया है। अगर ड्रेन की लाइन को ठीक नहीं किया गया तो जल्द ही यहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। बचाव के लिए प्लाट के आसपास कई स्थानों पर बेरिकेडिंग की है। लेकिन कई स्थानों पर बेरिकेडिंग तक टूट गई है। तत्काल प्रभाव इसे इस पर एक्शन लिया जाए। ताकि इस दुर्घटना संभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके। ये पत्र नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग के जनरल मैनेजर , वर्क सर्किल के जनरल मैनेजर, सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नरेट के अलावा एसएचओ थाना नॉलेज पार्क को भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:40 am

सुबह-सुबह ही कटनी कलेक्ट्रेट पहुंचे 60 आदिवासी परिवार:पट्टा देनें कलेक्टर से लगाई गुहार, बोले- 2005 से घास की जमीन पर खेती कर रहे

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के बम्हनी पंचायत, मध्य करौंदी गांव से लगभग 60 आदिवासी परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। इन भूमिहीन परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घास की जमीन पर पट्टे की मांग की है, जिस पर वे वर्ष 2005 से खेती कर रहे हैं। आदिवासी परिवारों का कहना है कि वे पिछले दो दशकों से इन जमीनों पर खेती कर अपनी आजीविका चला रहे हैं, लेकिन उनके पास इसका कोई वैध सरकारी दस्तावेज नहीं है। हनुमान सिंह गौड़ ने बताया कि गांव के लगभग 60 आदिवासी परिवार पूरी तरह भूमिहीन हैं और यह खेती ही उनके जीवनयापन का एकमात्र साधन है। स्थायी पट्टा न होने के कारण उन्हें हर पल बेदखली का डर सताता रहता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पट्टे की मांग की है। इससे पहले भी कई बार तहसील स्तर पर और जनसुनवाई में आवेदन दिए गए, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर इन परिवारों ने अब सामूहिक रूप से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। उनकी मुख्य मांग है कि घास की जमीन पर काबिज इन 60 भूमिहीन परिवारों को तत्काल 'वनाधिकार पट्टा' या किसी सरकारी योजना के तहत मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि वर्षों से की जा रही खेती के आधार पर उनका नाम राजस्व दस्तावेजों में दर्ज किया जाए और पट्टे की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें जमीन से बेदखल न किया जाए। आदिवासी समूहों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, कलेक्टर कार्यालय ने ज्ञापन स्वीकार कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:39 am

महोबा में रिपेयरिंग दुकान से लाखों की चोरी:चोरों ने 5 लाख का सामान और 50 हजार नकद उड़ाए

महोबा में एक रिपेयरिंग दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बीजा नगर पक्षी विहार रोड पर स्थित 'मां शांति ड्रिल रॉड रिपेयरिंग' की दुकान से चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए का सामान और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीती रात की है। दुकान के मुनीम सुल्तान खान जब सुबह दुकान पहुंचे, तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक रामप्रकाश श्रीवास और पुलिस को सूचना दी। मुनीम के अनुसार, चोर दुकान से चाइनीज टेपर बटन बिट की कुल 12 पेटियां ले गए। इनमें 50 पीस वाली 3 पेटियां और 70 पीस वाली 9 पेटियां शामिल थीं। बाजार में प्रति पीस की कीमत लगभग 600 रुपए है, जिससे चोरी हुए माल की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। चोरों ने दुकान में रखी गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। गुल्लक तोड़कर उसमें से 40 हजार रुपए के नोट और लगभग 10 हजार रुपए के फुटकर सिक्के भी चुरा लिए गए। सूचना मिलने पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के कारखानों तथा सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन इस बड़ी चोरी ने इलाके के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:36 am

अमरोहा में अलग अलग सड़क हादसों में 4 की मौत:मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल, दो घायलों का चल रहा इलाज

अमरोहा जिले में मंगलवार-बुधवार की रात हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। पहला हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र के कुमखिया चौकी क्षेत्र में नूरपुर मार्ग पर हुआ। यहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के शाहूपुर गांव निवासी 30 वर्षीय गुलिस्ता और उनकी 26 वर्षीय बहन गुलफिशां की मौके पर ही मौत हो गई। गुलिस्ता के पति हैदर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। 5 तस्वीरें देखिए... इसी थाना क्षेत्र में देर रात कताई मिल के पास एक और हादसा हुआ। नौगावां सादात से अमरोहा लौट रहे अमरोहा के मोहल्ला शिवद्वारा निवासी 28 वर्षीय फ़ैज़ और 25 वर्षीय अरशद की स्कूटी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बी.फार्मा के छात्र फ़ैज़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरशद की हालत गंभीर बनी हुई है। तीसरा हादसा डिडौली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर गांव ढकिया चमन के सामने ओवरब्रिज पर हुआ। यहां डीसीएम चालक अक्षय (36) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी नकापिपरि, थाना हरजां, जिला पीलीभीत, अपनी डीसीएम को हाईवे किनारे खड़ी कर ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आई मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया, जिससे अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:35 am

वीर भूमि एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में गंदगी:उदयपुर के पैसेंजर की 3 घंटे में शिकायत क्लोज कर दी, रेलवे के गैर-जिम्मेदाराना जवाब से होते रहे परेशान

उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) की यात्रा कर रहे वीर भूमि एक्सप्रेस के एक यात्री को उस समय भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा, जब उसे 4:30 बजे बोर्डिंग के दौरान उनका फर्स्ट एसी कोच गंदगी से भरा मिला। प्रीमियम श्रेणी का किराया चुकाने के बावजूद कोच की हालत इतनी खराब थी कि वहां बैठना भी दूभर था। कोच अटेंडेंट और सुपरवाइजर से बात करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। ताजा मामला वीर भूमि एक्सप्रेस (19315) का है, जहाँ फर्स्ट एसी जैसे महंगे कोच में सफाई की भारी कमी और रेलवे स्टाफ की संवेदनहीनता सामने आई है। हैरानी की बात तब हुई जब रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर अधिकारी ने यह अजीबोगरीब तर्क दिया कि सफाई कर्मचारी सुरक्षा कारणों से सुबह 6 बजे से पहले नहीं आएंगे। उदयपुर के रहने वाले (CA) देवेंद्र सोमानी ने बताया कि वे 19 जनवरी को उदयपुर से असारवा की यात्रा कर रहे थे। तभी उनके कोच एच-1 (सीट डी ) में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। यात्री ने तड़के 4.30 बजे से ही सफाई के लिए प्रयास शुरू किए। कोच अटेंडेंट ने सहयोग किया, लेकिन ओबीएचएस सुपरवाइजर ने कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठाया। शिकायत यात्री ने रेल मदद पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बिना किसी समाधान या सफाई के मात्र 3 घंटे के अंदर ही शिकायत को बंद कर दिया। यात्री ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए सवाल उठाया कि क्या घंटों गंदगी के बीच सफर करना ही रेलवे की नजर में यात्री सुरक्षा है? मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब ड्यूटी पर तैनात टीटीई कटारा ने भी इसे अपनी जिम्मेदारी न बताते हुए पल्ला झाड़ लिया और यात्री की मदद करने के बजाय वहां से चले गए। यात्री का आरोप है कि रेलवे की सेवाओं के आउटसोर्सिंग के कारण अब कोई भी अधिकारी जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है। यात्री ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि ऐसी अव्यवस्था न केवल आम जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है, बल्कि देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों के सामने भी रेलवे की खराब छवि पेश करती है। इस मामले में अब यात्री ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही और उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी गरिमाहीन स्थिति का सामना न करना पड़े।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:33 am

करौली में दंगा आरोपी की बिल्डिंग पर फिर कार्रवाई:दूसरे दिन भी अवैध निर्माण को तोड़ा, 3 हिस्से किए ध्वस्त

करौली में सट्टा किंग और दंगा प्रकरण के आरोपी के अवैध व्यावसायिक परिसर पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की गई। नगर परिषद की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच परिसर के 3 अवैध हिस्सों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। करौली के एसडीएम और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना की मौजूदगी में नगर परिषद और पुलिस बल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्रवाई स्थल के साथ-साथ शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों और बगीचों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी गई और अधिकारियों ने लगातार स्थिति की निगरानी की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त और एसडीएम प्रेमराज मीना ने बताया कि भवन को पहले सीज किया गया था। इसके बाद जारी पट्टों और भवन निर्माण स्वीकृति की जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इन अनियमितताओं के कारण पट्टों और स्वीकृति को निरस्त कर अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को दूसरे दिन भी जेसीबी, हैमर और अन्य भारी मशीनों की मदद से अवैध हिस्सों को हटाने की कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई के मद्देनजर आसपास के क्षेत्रों में यातायात का प्रबंधन किया गया और आवश्यकतानुसार मार्गों को नियंत्रित रखा गया। पुलिस बल शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी। अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमानुसार आगे भी जारी रखी जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:33 am

हरदोई में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत:संतुलन बिगड़ने के कारण गिरा, पहिए के नीचे आया, मौके पर ही दम तोड़ा

हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। यह घटना तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई। मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। ग्राम कुल्हही निवासी मोहम्मद अहमद (32 वर्ष) पुत्र ख्यात मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को वह एक ट्रैक्टर पर सवार होकर कहीं जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ने या झटके के कारण मोहम्मद अहमद ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। ट्रैक्टर की तेज गति के कारण युवक सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी गंभीर चोटों के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। मोहम्मद अहमद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक छा गया। 32 वर्षीय मोहम्मद अहमद अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर चालक और वाहन के संबंध में जांच की जा रही है, तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:30 am

झज्जर की दीक्षा यूएस ओलंपिक की तैयारी में जुटी:180 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

हरियाणा के झज्जर जिले के छपार गांव की बेटी अंतरराष्ट्रीय गोल्फर दीक्षा डागर एक बार फिर देश का नाम रोशन करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। दीक्षा इन दिनों आगामी यूएस डेफ ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। अब तक वे करीब 180 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। दीक्षा डागर डेफ ओलंपिक में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। 2017 में डेफ ओलंपिक में रजत पदक, 2021 और 2025 डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक, इसके अलावा 2018 में डेफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने देश को गौरवान्वित किया। दीक्षा मंगलवार को झज्जर में माता पिता व चाचा के साथ महर्षि दयानंद स्टेडियम पहुंची और डीएसओ सतेंद्र से मुलाकात की। वहीं डीएसओ सतेंद्र ने दीक्षा को भविष्य की कामयाबी के लिए आशीर्वाद दिया। झज्जर जिले के छपार गांव से विश्व मंच तक दीक्षा डागर का पैतृक गांव झज्जर जिले का छपार गांव है। उनका जन्म 14 दिसंबर 2000 को हुआ। उनके पिता नरेंद्र डागर भारतीय सेना में कर्नल हैं, जबकि मां सुनीता डागर गृहिणी हैं। अनुशासन और खेल के माहौल ने दीक्षा के व्यक्तित्व को शुरू से ही मजबूत बनाया। दीक्षा के पिता सेकेंड लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर 1996 में आर्मी में जॉइन हुए थे। वहीं दीक्षा के पिता नरेंद्र डागर भी आर्मी टीम से गोल्फर रहे हैं। वहीं दीक्षा के पिता ही उसे गोल्फ की दुनिया में माहिर करने में आगे रहे हैं। दीक्षा ने अचीवमेंट का श्रेय माता पिता को दिया दीक्षा डागर ने कहा कि वह बहुत खुश है कि देश की नंबर दो पर गोल्फ में उसका नाम आता है। दीक्षा ने इसका सारा श्रेय अपने माता पिता को दिया है। दिक्षा के कोच अमनदीप को भी उन्होंने श्रेय दिया है। दिक्षा डागर ने बताया कि वह छोटी सी 6 साल की उम्र में ही गोल्फ खेलने लग गई थी। उन्होंने बताया माता पिता का आर्शीवाद और प्रेम ही उन्हें इस मुकाम तक लाया है। दीक्षा ने बताया कि आगे वह यूएस में होने वाले डेप्थ ओलंपिक की तैयारियों में जुटी है। कर्नल नरेंद्र डागर बोले, हर खिलाड़ी मेहनत करे दीक्षा डागर के पिता नरेंद्र बोले गर्व की बात है कि बेटी ने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार भी खिलाड़ियों के लिए मदद कर रही है तो पीछे न हटें और कोशिश करें और मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि खेल पिता नरेंद्र डागर ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हो गया है। खेल के कई फायदे हैं, जैसे शरीर स्वस्थ रहता है और गलत दिशा की ओर जाने से भी मन दूर रहता है। मां सुनीता डागर ने भी बेटी के बोला कि आज खेल भी जीवन का एक हिस्सा है। छह साल की उम्र में थामा गोल्फ क्लब : दीक्षा ने मात्र 6 साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया, 2015 में कोलकाता में नेशनल टूर्नामेंट जीतकर पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। 2015 से 2018 तक सबसे युवा भारतीय गोल्फर के रूप में पहचान बनाई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकी दीक्षा : दीक्षा डागर ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2019 में साउथ अफ्रीका लेडीज एमेच्योर ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। दीक्षा देश की प्रोफेसनल गोल्फर में नंबर दो पर बनी हुई हैं। दीक्षा वर्तमान में वर्ल्ड रैंक 240, जबकि 2023 में 132वीं वर्ल्ड रैंक तक पहुंच चुकी हैं। ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व : दीक्षा डागर भारत की उन चुनिंदा गोल्फरों में शामिल हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक, पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय महिला गोल्फ की अग्रणी खिलाड़ियों में शामिल करती है। दीक्षा डागर को उनके उत्कृष्ट खेल योगदान के लिए 2023 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यूएस डेफ ओलंपिक की तैयारी में जुटी : अब दीक्षा डागर की नजर आगामी यूएस डेफ ओलंपिक पर टिकी है। लगातार अभ्यास और अनुभव के दम पर वे एक बार फिर भारत के लिए पदक जीतने की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:30 am

कोटा में पारा गिरा:धूप निकलने से राहत, 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

कोटा में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है दिन व रात का तापमान में 1 डिग्री गिरा है। जिसके चलते रात में गलन बढ़ गई। हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप भी खिली रही। जबकि ग्रामीणों इलाकों में सुबह साढ़े 7 बजे तक हल्का कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। कई स्थानों पर आंधी बारिश हो सकती है। राहत की बात यह हैं की बीते 10 दिन से अधिकतम पारा 20 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है। जबकि तीन दिनों से न्यूनतम पारा भी सिंगल डिजिट से बढ़कर डबल डिजिट में बना हुआ है। धूप निकलने व पारा बढ़ने से दिन में सर्दी का असर कम रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करीब 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:29 am

बचपन के दोस्त ने ठगा, कोर्ट के आदेश पर FIR:जनपद पंचायत के संविदा इंजीनियर ने वेतन न मिलने पर दोस्त से लिए 27 लाख उधार, वापस मांगने पर कहा-पत्नी से छेड़छाड़ में फंसा दूंगा

दुर्ग जिले के पाटन में 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां बचपन के दोस्त ने ही अपनी लाचारी की दुहाई देकर व्यापार करने के लिए पहले दोस्त से 27 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद जब दोस्त ने पैसे वापस मांगे तो उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने जब इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित दोस्त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के पाटन पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। पाटन जनपद में संविदा इंजीनियर है आरोपीआरोपी का अनिरुद्ध ताम्रकार है जो कि जनपद कार्यालय पाटन में संविदा जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। वहीं पत्नी भावना ताम्रकार है जिनके नाम पर दुकान खोलने के लिए आरोपी ने दोस्त से पैसे उधार लिए थे। दोस्त को पिछले 7 महीने से वेतन न मिलने का हवाला दिया था। दोस्त ने आरोपी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसकी मदद की थी। लेकिन बाद में पैसे वापस न देने के लिए आरोपी बहाने बनाने लगा। होलसेल व्यापारी से लेते रहा मालप्रकरण के अनुसार परिवादी आकाश कुमार शर्मा वर्ष 2017 से प्रोटीन सप्लीमेंट्स के होलसेल व्यापार से जुड़े हैं। परिवादी का आरोप है कि आरोपी अनिरुद्ध ताम्रकार उनके बचपन के मित्र हैं। वर्ष 2021 में आरोपी ने वेतन न मिलने की बात कहते हुए आर्थिक परेशानी बताई और अपनी पत्नी के नाम पर रिसाली (भिलाई-दुर्ग) में प्रोटीन सप्लीमेंट्स की दुकान खोलने की योजना साझा की। सरकारी नौकरी में होने के कारण दुकान अपने नाम पर न खोल पाने की बात कहकर आरोपी ने परिवादी से सहयोग मांगा। पत्नी के खाते में भेजे पैसेप्रार्थी के अनुसार आरोपी की पत्नी भावना ताम्रकार के खाते से 5 अक्टूबर 2021 को 5 लाख रुपये उनके HDFC बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए और 1 लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद सितंबर से 5 अक्टूबर 2021 के बीच तथा 7 से 11 अक्टूबर के बीच कुल 27 लाख रुपये का प्रोटीन सप्लीमेंट्स का सामान सप्लाई किया गया। दुकान खुलने के बाद भुगतान की मांग करने पर आरोपी द्वारा किश्तों में जून 2022 तक करीब 6 लाख रुपये लौटाए गए। जुलाई 2022 में आरोपी ने फिर से रकम की आवश्यकता बताते हुए 6 लाख रुपये नकद उधार ले लिए, लेकिन इसके बाद भी राशि वापस नहीं की। पत्नी के साथ छेड़खानी और फंसाने की दी धमकीलगातार पैसे की मांग करने पर आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। एक बार संपर्क होने पर परिवादी को जान से मारने की धमकी दी गई और पत्नी के साथ छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इस संबंध में परिवादी ने 25 अक्टूबर 2025 को थाना पाटन में शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केवल धारा 155 के तहत हस्तक्षेप योग्य नोटिस दर्ज किया और FIR नहीं की गई। इसके बाद 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग को भी लिखित शिकायत दी गई, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर परिवादी ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने कहा- 7 दिन में करें मामला दर्जन्यायालय ने आवेदन, दस्तावेजों और पुलिस की जांच प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए प्रथम दृष्टया गंभीर संज्ञेय अपराध पाया। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद पाटन पुलिस ने धारा 318, 296, 351(2) और 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों, बैंक ट्रांजेक्शन और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:29 am

जेईई मेन के पहले सेशन की शुरुआत:कोटा में कड़ी जांच के बाद एंट्री, ऑरिजनल आईडी नहीं लाने वाले स्टूडेंट हुए परेशान

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले सेशन की शुरुआत बुधवार से हो गई। यह परीक्षा देश और विदेश के 300 से अधिक शहरों में आयोजित की जा रही है। जनवरी सेशन में देशभर से 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कोटा में परीक्षा सुबह और दोपहर की दो शिफ्ट में कराई जा रही है। सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 8.30 बजे तक ही एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही विद्यार्थियों की लाइन लग गई थी। विद्यार्थियों की तलाशी के साथ मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, वहीं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी अनिवार्य रहा। ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में हो रही परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे और जैमर की मदद ली जा रही है। सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र पर एंट्री दी गई। विद्यार्थियों को बारकोड के जरिए लैब अलॉट की गई। परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस बार ओरिजिनल आईडी प्रूफ से ही प्रवेश दिया गया। कई विद्यार्थी गले में डोरी, हाथ में मौली, इयररिंग्स और नोज पिन पहनकर पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें मौके पर ही हटवाकर या काटकर प्रवेश दिया गया। सर्दी के कारण जैकेट पहनकर आए विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोटे बटन या मेटल चेन वाली जैकेट पर टेपिंग कराकर उन्हें अंदर जाने दिया गया।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:27 am

जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष VIDEO:उन्नाव में महिलाओं समेत तीन घायल, पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रतई पुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस संघर्ष में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, रतई पुरवा गांव में लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। संघर्ष के दौरान दो महिलाओं समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर गांव में पहले भी कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जमीन विवाद का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। स्थायी समाधान कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:26 am

लुधियाना में 40 तोले सोने-हीरे चोरी का मामला:नेपाली नौकरानी की तस्वीर और ह्यूमन इंटेलिजेंस के सहारे पुलिस,नेपाल बार्डर पर तैनात टीमें

पंजाब के लुधियाना के पॉश एरिया सराभा नगर में फर्नीचर कारोबारी के घर से 40 तोले सोना लेकर भागते हुए नौकरानी CCTV में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस के पास नौकरानी को पकड़ने का एक सहारा उसकी तस्वीर और ह्यूमन इंटेलिजेंस ही है। पुलिस कई सार्वजनिक स्थलों और नेपाली कम्यूनिटी में आरोपी महिला की तस्वीर दिखाकर उसकी असल पहचान करने में जुटी है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस ने पंजाब सहित आस-पास के कई राज्यों को अलर्ट भी भेजा हुई है ताकि आरोपी महिला द्वारा स्टेट बार्डर क्रास करने से पहले पकड़ा जा सके। यह भी सूचना है कि पुलिस टीमें नेपाल बार्डर पर भी तैनात है ताकि नेपाल भाग रही महिला को समय रहते उसके पति और भाई सहित काबू किया जा सके। आरोपी नेपाली नौकरानी की अभी पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुई। वह करीब 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखी गई थी। CCTV कैमरे में कैद हुई आरोपी नौकरानी घर से कुछ दूरी पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। नौकरानी के साथ उसका पति व भाई भी जाते हुए दिख रहे हैं। सराभा नगर निवासी फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर पांच में नेपाली मूल की नौकरानी पार्वती व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नौकरानी ने ड्राइवर को चाय में दी नींद की गोली अब तक की पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रात को ड्राइवर ने नौकरानी को चाय बनाने के लिए कहा। नौकरानी ने चाय बनाई और उसमें नींद की गोली मिला दी। ड्राइवर ने चाय पी और कुछ देर बाद उसे नींद आने लगी तो वो सो गया। उसके बाद नौकरानी ने अपने पति व भाई को बुलाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपियों के नेपाल जाने का शक पुलिस को शक है कि नौकरानी व उसके साथी चोरी करने के बाद नेपाल भाग गए ताकि वो पकड़े न जाएं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें शिकायत मिली तो उन्होंने तुरंत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस को सूचित कर दिया ताकि वो बॉर्डर पार न कर सकें। बर्थ डे पार्टी पर गया था परिवार, रखवाली के लिए बुलाया था परिवार को बर्थ डे पार्टी में जाना था इसलिए उन्होंने ड्राइवर बबलू व नौकरानी पार्वती को घर पर रखवाली के लिए बुलाया था। परिवार दोनों को कहकर गया था कि घर का ख्याल रखना। ड्राइवर बबलू लंबे समय से परिवार के साथ काम कर रहा था तो उस पर उन्हें विश्वास था। काम करते हुए नौकरानी ने तिजोरी का पता कर दिया था परिवार ने 26 दिसंबर को पार्वती को काम पर रखा। उसे किसी अन्य के जरिए रखा था। पार्वती ने पिछले दिनों में पता कर दिया था कि घर में तिजोरी किस कमरे में है। पति व भाई को तैयार रहने के लिए कहा था जानकारी के मुताबिक नौकरानी को जब मालिक ने कहा कि उसे रात को आज उनके घर पर ही रहना है तो नौकरानी ने अपने पति व भाई को तैयार रहने के लिए कहा। घर से जैसे ही मालिक बाहर गए तो उसने फोन करके अपने पति व भाई को बाहर आने के लिए कह दिया। ड्राइवर को बेहोश करने के बाद वो दोनों भी अंदर घुसे और तिजोरी तोड़कर गहने ले गए।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:26 am

पाली में मकान में लगी आग:बिस्तर-घरेलू सामान जला, दमकलकर्मियों ने बुझाई आग

पाली शहर में अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार को भालेलाव लिंक रोड स्थित करणी माता मंदिर के पास की है। आग लगने के समय मकान बंद था और किराए पर रहने वाला परिवार बाहर गया हुआ था। ऐसे में किसी को समय पर आग लगने की भनक नहीं लग पाई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान में रखा घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े सहित अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से मकान को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर मौजूद दमकलकर्मी डिम्पल राव, अशोक पालीवाल, चंद्राराम जाट और मनोहरलाल ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई। दमकलकर्मियों के अनुसार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:26 am

बस्ती में बरात पर हमला, नाबालिग से अभद्रता का आरोप:न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र स्थित टेगरिया बाबू गांव में एक शादी समारोह के दौरान हिंसक घटना और नाबालिग किशोरी से अभद्रता का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना 27 नवंबर 2025 को वादिनी की नतिनी की शादी के दौरान हुई। बरात गांव में पहुंचने पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बरातियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इस हमले में संतकबीरनगर जनपद निवासी एक बराती गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसका पैर टूट गया। इसके अतिरिक्त, बरात में आई एक बोलेरो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस अचानक हुई घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मेहमानों में दहशत फैल गई। घटना के दो दिन बाद, 29 नवंबर को मामला और गंभीर हो गया। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि नामजद आरोपी उनके घर में घुस आए और नाबालिग किशोरी के साथ अभद्रता की। इस दौरान कपड़े फाड़ने, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि दबाव और भय के कारण वे तत्काल पुलिस के पास नहीं जा सके। बाद में पीड़िता की ओर से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ। इसके अनुपालन में कलवारी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:25 am

बहराइच में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौत:ढलान पर वाहन अनियंत्रित होने से हादसा हुआ, पत्नी ने दी शिकायत

बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान संतोष पाल के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी संगीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि यह घटना 21 जनवरी की रात करीब 1 बजे हुई। उनके पति संतोष शौच के लिए गांव के दक्षिण की ओर गए थे और वापस घर लौट रहे थे। ढलान पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। संगीता के अनुसार, पवन यादव नामक व्यक्ति लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था। ट्रेक्टर ढलान पर थी टक्कर लगने से संतोष पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। संगीता ने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कैसरगंज पुलिस को पीआरवी 5416 के माध्यम से रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि गड़रियनपुरवा मंगलमेला गोडहिया नंबर 2 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसकी मौत ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान संतोष पाल पुत्र सत्रोहन, उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी गड़रियनपुरवा मंगलमेला, थाना कैसरगंज के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश शुक्ला ने बताया मृतक की पत्नी संगीता ने नामजद तहरीर दी थी मुकदमा पंजीकृत हो गया है, शव को पीएम के लिए भेजा गया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:25 am

बैतूल में मौसम बदला,अगले 2 दिन में बारिश की संभावना:बादल छाए, पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड से फिलहाल राहत नहीं

बैतूल में आज मौसम ने करवट ली है। वातावरण में नमी का स्तर 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि बीती रात बदली छाने से तापमान में उछाल दर्ज हुआ है। आज न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में साढ़े तीन डिग्री अधिक है। रविवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री था, जबकि सोमवार को यह 13.2 डिग्री दर्ज हुआ था। दिन का अधिकतम तापमान मंगलवार को 26 डिग्री रहा, जो रविवार के 28.7 डिग्री की तुलना में दो डिग्री कम है। सुबह 10 बजे तक नहीं निकला सूरजसुबह 10 बजे तक सूरज नहीं निकला और आसमान पर बादलों का डेरा बना हुआ था। हवा की औसत रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा रही, लेकिन बीच-बीच में चलने वाले झोंकों ने गति बढ़ाकर 24 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचा दी, जिससे ठंड का अहसास हुआ। फिलहाल दृश्यता 5 किलोमीटर तक है और कोहरा पूरी तरह छंट चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान पर बादल बने रहेंगे और रात का तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है। उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड लौटने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 21 जनवरी की रात से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 22 जनवरी से स्पष्ट दिखेगा। दूसरा और अधिक प्रभावी सिस्टम 26 से 28 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा। प्रदेश में भी मावठे की संभावनामध्य प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मावठे की बारिश की संभावना है। इसका असर ग्वालियर, रीवा सहित करीब 10 जिलों में देखने को मिलेगा। बुधवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्का कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने नागरिकों और किसानों को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:24 am

अब्दुल्ला आज़म की सजा पर आज सुनवाई:दो पैनकार्ड मामले में रामपुर सत्र न्यायालय में होगी कानूनी बहस, निचली अदालत के फैसले को चुनौती

समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आज़म को दो पैनकार्ड मामले में मिली सजा के खिलाफ दायर अपील पर आज सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी। इस मामले में सरकार और बचाव पक्ष के बीच कड़ी कानूनी बहस होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) सीमा राणा अपनी दलीलें पेश करेंगी। उनका प्रयास रहेगा कि एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा को बरकरार रखा जाए और उसमें कोई राहत न दी जाए। निचली अदालत ने अब्दुल्ला आज़म को दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की सजा और पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। वहीं, आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जुबेर अहमद खान बचाव पक्ष की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जुबेर अहमद खान दिल्ली से विशेष रूप से कोर्ट में मौजूद रहेंगे। वे सजा में राहत की मांग करते हुए कानूनी तर्क प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले, 12 जनवरी 2026 को भी सत्र न्यायालय में इस अपील पर सुनवाई हुई थी। उस दौरान एडीजीसी सीमा राणा ने अपील पर आपत्ति दर्ज कराई थी और आंशिक बहस भी हुई थी। उसी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 21 जनवरी 2026 तय की थी। आज होने वाली बहस को इस मामले के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोर्ट का रुख और दोनों पक्षों की दलीलें तय करेंगी कि अब्दुल्ला आज़म को राहत मिलेगी या उनकी सजा बरकरार रहेगी। सभी की निगाहें अब सत्र न्यायालय के फैसले पर टिकी हैं। यह मुकदमा वर्ष 2019 में भाजपा नगर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाया था। बीते 17 नवंबर 2025 को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को दोषी मानते हुए सात-सात साल की सजा और 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड दिया था। तभी से अब्दुल्ला आज़म और आज़म खान रामपुर जिला कारागार में बंद हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:23 am

सोनीपत में 11 केवी फीडर से एलटी तार चोरी:बिजली आपूर्ति रही बाधित; विभाग को हजारों का नुकसान

सोनीपत में बिजली निगम की एलटी लाइन और एबी केबल चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों द्वारा की गई इस वारदात से न केवल इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) को हजारों का आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। निगम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। UHBVN सिटी सब-डिवीजन, सोनीपत के एसडीओ द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि 11 केवी बांगड़ एपी फीडर पर स्थित प्यारेवाला ट्रांसफॉर्मर से एलटी लाइन के करीब 630 मीटर (तीन स्पैन) तार चोरी कर लिए गए। सांदल कलां में एबी केबल भी उखाड़ी इसके बाद चोरों ने गांव सांदल कलां निवासी संदीप की भूमि से करीब 80 मीटर एलटी एबी केबल भी चोरी कर ली। इस वारदात के बाद संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई। बिजली निगम के अधिकारी के अनुसार इस चोरी से विभाग को लगभग 73 हजार रुपए से अधिक का सीधा वित्तीय नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। SDO की शिकायत पर मामला दर्ज एसडीओ सिटी सब-डिवीजन UHBVN सोनीपत की ओर से थाना बड़ी में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में चोरी की घटना का पूरा विवरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के तहत थाना HSIIDC बरही में दर्ज किया है।मामले की जानकारी मिलने के बाद ASI वाकिब शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मामले की जांच PSI बिट्टू रावल को सौंपी गई है।पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में जांच, संभावित संदिग्धों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:20 am

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत:एटा में हुआ हादसा, पुलिस कर रही आरोपी चालक की तलाश

एटा जिले के कोतवाली रिजोर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना डांडा के समीप नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बाइक एक मैक्स पिकअप वाहन से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरिश्चन्द्र पुत्र तालेवर निवासी गढ़िया यादगारपुर, थाना सकीट के रूप में हुई है। हरिश्चन्द्र अपनी बाइक से सकीट की ओर जा रहे थे, तभी नायरा पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक मैक्स पिकअप से टकरा गई। हादसे में हरिश्चन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें तुरंत एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:18 am

राम की नगरी में होगी रामदाने की खेती:कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शोध कार्य में जुटे, 2027 तक किसानों को मिलेगा उन्नत किस्म का बीज

अयोध्या के एनडीए यूनिवर्सिटी कुमारगंज, अयोध्या में रामदाना की सूखा-रोधी और गर्मी-रोधी किस्मों के विकास पर शोध कार्य जारी है। 'क्षमतावान फसल बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परियोजना' के तहत विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक रामदाना की 180 किस्म हैं। फिलहाल शोध में जोधपुर (राजस्थान) की RMA7, गुजरात की GA-6 और बेंगलुरु की सुवर्णा जैसी तीन प्रमुख प्रजातियों के प्रजनन द्रव्य का उपयोग किया जा रहा है।विश्वविद्यालय के डॉ. विक्रम ने बताया कि यह कार्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (NPGR)के सहयोग से किया जा रहा है। डॉ. विक्रम के अनुसार, विश्वविद्यालय में रामदाना की कुल180 किस्में उपलब्ध हैं। शोध के लिए तीन प्रकार की रामदाना फसलें लगाई गई हैं: एक बैंगनी रंग की और दोनों हरे पत्तों वाली। प्रारंभिक अवलोकन में पाया गया है कि बैंगनी रंग की रामदाना किस्म में हरे पत्तों वाली किस्म की तुलना में अधिक सूखा-रोधी क्षमता और पोषक तत्व मौजूद हैं। रामदाना पोषक तत्वों से भरपूर होता है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इसमें मिनरल्स, विटामिन्स, फोलेट, आयरन और सेलेनियम जैसे कई आवश्यक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यह बालों और त्वचा के लिए विशेष रूप से फायदेमंद डॉ. विक्रम ने बताया कि रामदाना फाइबर, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने और खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में सहायक हैं। इसमें मौजूद पोटेशियम रक्त वाहिकाओं को आराम देता है, जिससे धमनियों और रक्त वाहिकाओं पर पड़ने वाला दबाव कम होता है। फाइटोस्टेरॉल भी हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। डॉक्टर ने कहा कि अगर हम मिलेट्स की तुलना रामदाना से करें तो उससे ज्यादा कहीं या विटामिन से भरपूर है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के किसान इसकी खेती बड़े स्तर पर नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि मजे की बात तो यहां है कि 1995 से विश्वविद्यालय रामदाना की प्रजाति पर शोध कर रहा है लेकिन अभी तक एक भी वैरायटी नहीं निकाल पाया है। फिलहाल डॉ विक्रम का दावा है कि 2027 तक पूर्वांचल के किसानों को उन्नत किस्म के रामदाने के बीज को उपलब्ध करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:18 am

गुरुग्राम में ATM स्टाफ ने की 10 लाख की चोरी:हिताची कंपनी ने दो कर्मचारियों पर करवाई एफआईआर, इन पर ATM कैसेट हैंडलिंग की जिम्मेदारी

गुरुग्राम में हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (HCMSPL) के दो कस्टोडियन कर्मचारियों ने एक प्राइवेट बैंक के ATM से 10 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। कंपनी की गुरुग्राम शाखा में मैनेजर-लीगल, इन्वेस्टिगेशन एंड सिक्योरिटी महक गुप्ता ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ सेक्टर 14 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में महक गुप्ता ने बताया कि HCMSPL एक कैश रीप्लेसमेंट एजेंसी है, जो बैंकों के ATM में नकदी भराई, प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्टेशन और मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है। घटना 18 अक्टूबर 2025 को हुई, लेकिन कंपनी को इसका पता नवंबर के अंत में चला। दोनों के पास एटीएम एक्सेस था आरोपियों को कंपनी की तरफ से ATM एक्सेस की, पासवर्ड, सेफ डोर एक्सेस और कैसेट हैंडलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसलिए उन्हें एटीएम का पूरा एक्सेस मिला हुआ था। कंपनी की नियमित रिकॉन्सिलेशन, एनालिसिस और डिपॉजिट पैटर्न जांच में पता चला कि उन्होंने गुरुग्राम बस स्टैंड के सामने श्री राम होटल रेस्त्रां के साथ लगे एटीएम से चोरी की। आरोपी दोनों कस्टोडियन अतुल शर्मा: आगरा का रहने वाला है।19 अक्टूबर 2025 को कंपनी में बिना बताए फरार हो गया। आदित्य राज मिश्रा: बिहार का रहने वाला है। यह भी अक्टूबर 2025 से फरार है। ऐसे दिया वारदात को अंजाम आरोपियों ने अपने एंड्रॉयड फोन पर ओवर द काउंटर यानि ओटीसी के जरिए ATM सेफ डोर खोला और री-साइक्लर कैसेट्स तक एक्सेस लिया। रीप्लेसमेंट के लिए दी गई 25 लाख की नकदी में से 10 लाख निकाल लिए। सुबह 9 से 10 बजे के बीच चोरी की राशि दूसरे खातों में उसी ATM से जमा की, जबकि एटीएम वॉल्ट खुला हुआ था। 25 में से 15 लाख ही जमा किए आरोपियों ने केवल ₹15 लाख रुपए एटीएम में लोड किए, लेकिन सिस्टम में फर्जी ₹25 लाख अपडेट कर दिया। उन्होंने एडमिन काउंटर क्लियर कर इस प्रोसेस का सेशन टर्मिनेट किया, 10 लाख का शॉर्टेज छिपाया और रिकॉर्ड में हेरफेर की। इसके बाद वे सेफ बंद कर फरार हो गए। चोरी की राशि इन अकाउंट में जमा की आरोपियों ने 3,67,500 (735 नोट) शैलेंद्र सिंह राजावत के खाते में जमा करवाएं। जबकि 6,32,500 (1265 नोट) अतुल शर्मा ने अपने भाई रवि बाबू शर्मा के खाते में जमा किए। शॉर्टेज 27 नवंबर 2025 को सिस्टम से एक ईमेल मिलने पर पता चला। जिससे चोरी की पुष्टि हुई। पुलिस जांच कर रही डीसीपी वेस्ट ने इस मामले की फाइल सेक्टर 14 थाना पुलिस के पास भेजी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज करके एएसआई श्यामलाल को जांच सौंपी गई। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जांच में अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:18 am

जेल जाने के डर से लापरवाहों ने जमा किए रुपए:रीवा में भ्रष्ट सरपंच और सचिवों से 9,108,865 रुपए की हुई वसूली

रीवा में ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सरपंचों और सचिवों पर सख्ती का असर दिखने लगा है। जेल भेजने की कार्रवाई की चेतावनी के बाद भ्रष्ट सरपंच और सचिवों और अधिकारी-कर्मचारियों ने अब तक 91 लाख 8 हजार 865 रुपए सरकारी खजाने में जमा कराए हैं। यह राशि अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने में उपयोग की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने मार्च 2025 से दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिन सरपंचों और सचिवों ने समय पर राशि खर्च नहीं की और काम अधूरे छोड़े, उन्हें नोटिस जारी कर सुनवाई की गई। कई मामलों में जेल वारंट तक जारी किए गए। अभियान का नतीजा यह रहा कि सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री और सहायक यंत्रियों ने डर के चलते लंबित राशि जमा करानी शुरू कर दी। वर्षों से अधूरे पड़े निर्माण कार्य अब तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। जनपद पंचायतवार वसूली इस प्रकार रही— रीवा: 1,23,495 रुपए रायपुर कर्चुलियान: 25,83,974 रुपए सिरमौर: 21,85,412 रुपए गंगेव: 5,79,839 रुपए जवा: 12,67,444 रुपए त्योंथर: 7,64,016 रुपए मऊगंज: 77,028 रुपए नईगढ़ी: 9,85,960 रुपए हनुमना: 5,41,697 रुपए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने साफ कहा है कि ग्रामीण विकास के लिए आवंटित राशि का समय पर उपयोग कर तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे किए जाएं, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:17 am

मगहर मेला में उमड़ रही भीड़, भा रहा झूला:संतकबीर नगर में श्रद्धालु समाधि पर मत्था टेककर झूले, खरीदारी का लिया आनंद

मगहर में कबीर चौरा परिसर में लगे मेले में मंगलवार को शाम छठवें दिन भी रौनक बनी रही। श्रद्धालु कबीर की समाधि और मजार पर मत्था टेकने के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। महान सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु और बच्चे दोनों शामिल हो रहे हैं। कबीर चौरा परिसर में 28 जनवरी से मगहर महोत्सव का भी आयोजन होना है। मेले की 4 तस्वीरें देखिए... मेले में आए दुकानदार लोगों की भीड़ देखकर उत्साहित हैं। उन्होंने प्रशासन से अधिक दिन तक दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की है। बस्ती निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वे 30 सालों से मगहर मेले में दुकान लगा रहे हैं और इस साल भी अच्छी भीड़ है। मेले में बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं, जिनमें ज्वाइंट व्हील, ट्रेन, जिग-जैग, गोलचक्कर और नाव का झूला शामिल हैं। बच्चे इन झूलों का विशेष आनंद ले रहे हैं। बाजार में महिलाएं विभिन्न प्रकार के सामानों और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। नाश्ते और मिठाइयों के स्टॉल पर परिवार एक साथ मेले के व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। महिलाएं घरेलू सामान खरीदने में व्यस्त हैं, जबकि बच्चे झूलों का आनंद ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:16 am

रायसेन में रेत से भरा ट्रक पलटा:स्कूटी सवार को बचाने में पोस्ट ऑफिस गेट पर हादसा, क्रेन से सीधा किया

रायसेन के सागर रोड पर मंगलवार-बुधवार की रात रेत से भरा एक ट्रक पलट गया। यह हादसा पोस्ट ऑफिस के गेट के सामने हुआ, जब चालक ने स्कूटी सवारों को बचाने के प्रयास में ट्रक को दूसरी ओर मोड़ा। ट्रक के पहिए नाला निर्माण के लिए खोदी गई सड़क में फंस गए। ट्रक चालक करतार सिंह ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। विदिशा जा रहा था ट्रकचालक करतार सिंह ने बताया कि वह सागर रोड से रेत भरकर विदिशा जा रहा था। अचानक दो स्कूटी सवार ट्रक के आगे आ गए, जिन्हें बचाने के लिए उसने ट्रक को सड़क के दूसरी ओर मोड़ दिया। ट्रक पर नियंत्रण खोने के कारण वह अनियंत्रित होकर पोस्ट ऑफिस के गेट पर पलट गया। ट्रक के पहिए शहर में चल रहे नाला निर्माण के दौरान खोदी गई सड़क में धंस गए, जिससे ट्रक पूरी तरह पलट गया। बुधवार सुबह क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया और उसमें भरी रेत को खाली किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:16 am

रानापुर में शॉर्टसर्किट से मददूर के घर में लगी आग:2 लाख नकद और बाइक सहित घरेलू सामान जला, दो दिन पहले गुजरात से लौटा था परिवार,

झाबुआ जिले के रानापुर नगर से एक किलोमीटर दूर मदनकुई बिलवाल फलिया में मंगलवार रात एक मकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल टीम और रानापुर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में दिनेश बिलवाल का परिवार प्रभावित हुआ है। पीड़ित ने बताया कि वे एक दिन पहले ही गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे और अपने साथ 2 लाख रुपए नकद लाए थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। नकदी के साथ-साथ घर में रखी एक बाइक, टेंट का सामान, डीजे सिस्टम, घर का सारा राशन और घरेलू सामान भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के आर्थिक नुकसान का अनुमान है। पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से उचित मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:16 am

संभल हिंसा- मुकदमा रद्द करने की सुनवाई टली:इलाहाबाद HC में 11 फरवरी को सुनवाई, सांसद बर्क-जफर अली पर चार्जशीट

संभल हिंसा के आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदर जफर अली की मुकदमा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकल पीठ ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 11 फरवरी की तारीख तय की है। आपको बता दें कि 19 नवंबर 2024 को शुरू हुआ था, जब संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट चंदौसी में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसी दिन शाम को पहले चरण का सर्वे हुआ। दूसरा चरण का सर्वे 24 नवंबर 2024 को किया गया था। सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे सर्वे बाधित हुआ और हिंसा भड़क उठी। इस दौरान पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ अनुज चौधरी और डिप्टी कलेक्टर सहित 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस हिंसा के संबंध में संभल कोतवाली और थाना नखासा में कुल 12 एफआईआर दर्ज की गईं। इनमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई लोगों को नामजद करते हुए 2750 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, विवेचना में सामने आया कि हिंसा के दौरान सुहैल इकबाल की मौजूदगी तो थी, लेकिन उनकी कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। इसके बाद 18 जून 2025 को न्यायालय में दाखिल चार्जशीट में सुहैल इकबाल का नाम शामिल नहीं किया गया। संभल हिंसा के मामले में मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट सहित कुल 134 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। इनमें तीन महिलाएं और संभल हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता फरार गैंगस्टर शारिक साठा के तीन गुर्गे मुल्ला अफरोज, वारिस और गुलाम भी शामिल थे। जफर अली को 24 मार्च 2025 को जेल भेजा गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें 1 अगस्त 2025 को मुरादाबाद जेल से रिहा कर दिया गया। वह 131 दिन जेल में रहे थे।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:14 am

मेरठ के अगवानपुर में पेड़ पर दिखा तेंदुआ, VIDEO:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में मंगलवार शाम तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में तेंदुआ खेत के पास स्थित एक पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया है। खेतों में जाने से कतरा रहे किसान ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इससे पहले भी कई बार खेतों और आबादी वाले इलाकों के पास देखा जा चुका है। इस वजह से किसान खेतों में काम करने से डर रहे हैं। बच्चों और पालतू पशुओं की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। हालात ऐसे हैं कि लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल तेंदुए की मौजूदगी के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियातन ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वीडियो की जांच जारी वन क्षेत्राधिकारी विनोद सजवान ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यदि तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि होती है, तो सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अकेले बाहर न निकलें और बच्चों पर विशेष नजर रखें।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:14 am

मथुरा में 300 मकानों को अतिक्रमण नोटिस:सिंचाई विभाग ने 7 दिन में हटाने को कहा, नहीं तो बलपूर्वक कार्रवाई

मथुरा के कृष्णानगर क्षेत्र में ड्रेनेज की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने ड्रेनेज भूमि पर बने करीब 200 से 300 मकानों के मालिकों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि तय समय सीमा में कब्जा नहीं हटाया गया, तो पुलिस बल की मदद से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का पूरा खर्च संबंधित कब्जाधारकों से ही वसूला जाएगा। जिन मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं, उन्हें सिंचाई विभाग पहले भी कई बार नोटिस दे चुका है। अतिक्रमण न हटाए जाने के बाद अब विभाग ने अंतिम चेतावनी के साथ कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) और इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के तहत की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रेनेज भूमि पर अवैध कब्जों के कारण जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई थी। बारिश के दौरान नालों और ड्रेनेज सिस्टम के अवरुद्ध होने से आसपास की सड़कों और कॉलोनियों में गंभीर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन का कहना है कि सरकारी ड्रेनेज भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य भविष्य में जलभराव जैसी समस्याओं से स्थायी राहत दिलाना है। विभाग ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे स्वयं ही तय समय सीमा के भीतर कब्जा हटा लें, ताकि बलपूर्वक कार्रवाई से बचा जा सके। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हलचल मची हुई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रेनेज भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना उसकी प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:12 am

मैनपुरी में किसान का खेत में मिला जला हुआ शव:अंतिम संस्कार से इनकार, मुआवजे और भूमि पट्टे की मांग, प्रशासन से मिला आश्वासन

मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से मौत के बाद तनाव फैल गया। परिजनों ने मुआवजे और भूमि पट्टे की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। गांव में शव रखकर जोरदार हंगामा किया गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। यह घटना कुर्रा थाना क्षेत्र के सेहा खुर्द गांव की है, जहां 50 वर्षीय किसान बैंचेलाल की एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई थी। बताया गया कि बैंचेलाल रात में खाना खाने के बाद खेत पर फसल में पानी लगाने गए थे। अगली सुबह उनका शव खेत की मेड़ पर अलाव के पास जली हुई अवस्था में मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के पुत्र राघवेंद्र ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने आशंका जताई कि उनके पिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन इसके बाद मामला और बिगड़ गया। अगले दिन भारतीय कश्यप सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा गांव पहुंचे। उनके साथ परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे और कृषि भूमि का पट्टा देने की मांग की। उन्होंने मांगें पूरी न होने तक अंतिम संस्कार न करने की घोषणा करते हुए शव रखकर धरना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास, तहसीलदार किशनी घासीराम, सीओ करहल अजय सिंह चौहान और कुर्रा इंस्पेक्टर विक्रांत गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की बातचीत और लिखित आश्वासन के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। करीब दो घंटे तक चली बातचीत के बाद प्रशासन की ओर से दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा और पांच बीघा कृषि भूमि का पट्टा देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही परिजनों ने धरना समाप्त किया और किसान बैंचेलाल का अंतिम संस्कार किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:12 am

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू:13 हजार 337 मतदाताओं ने डाले थे वोट, पहले रूझान में भरी कुर्सी आगे

सागर जिले की देवरी नगर पालिका के अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए 19 जनवरी को हुए मतदान के बाद बुधवार को मतगणना की जा रही है। देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना हो रही है। सीसीटीवी कैमरों और पुलिस बल से निगरानी की जा रही है। शुरुआती रूझान में भरी कुर्सी आगे चल रही है। पहले राउंड में भरी कुर्मी (नेहा जैन) को 4036 वोट मिली है। वहीं खाली कुर्सी को 3130 वोट मिले हैं। इस प्रकार भरी कुर्मी 906 वोटों से आगे चल रही है। पार्षदों के अविश्वास प्रसाव के बाद हो रहे चुनाव दरअसल, देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा जैन हैं। अध्यक्ष बनने के कुछ समय बाद ही उनका विरोध शुरू हो गया। पार्षदों के विरोध के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया था। लेकिन वे कोर्ट से स्टे लेकर आईं और दोबारा अध्यक्ष पद का प्रभार संभाला। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष नेहा जैन और उनके पति अलकेश जैन को पार्टी की सदस्यतता से 6 साल के निष्कासित कर दिया था। पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने देवरी नगर पालिका के अध्यक्ष को पद पर वापस बुलाने के लिए खाली कुर्सी और भरी कुर्सी के चुनाव की घोषित की।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:11 am

नर्मदापुरम में दिन में धूप, सुबह-शाम चल रही सर्द हवाएं:मौसम वैज्ञानिक बोले- दो दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड

नर्मदापुरम जिले के मौसम में तीन दिन से परिवर्तन हो रहा है। कभी तेज ठंड तो कभी सामान्य ठंड पड़ रही। जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक में ठंड का असर कम था। तापमान में भी उछाल आया। लेकिन मंगलवार शाम से फिर से सर्द हवा चलने के साथ ठंड तेज हुई। बुधवार सुबह से सर्द हवा चल रही है। बादल होने से धूप छांव की स्थिति बनी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव यह स्थिति बन रही है। जिले में पिछले चार दिनों से रात के न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। पांच दिन में नर्मदापुरम में 4.8 डिग्री का उछाल आया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में 2.6 डिग्री तापमान बढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव अगले दो बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। गुरुवार से तापमान में गिरावट होगी। जिससे फिर से तेज कड़ाके की ठंड दौर आएगा। मंगलवार को नर्मदापुरम में मंगलवार को दिन का तापमान 27.9 डिग्री रहा। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पांच दिनों का न्यूनतम तापमान

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:10 am

हाथरस की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग:5 घंटे बाद आग पर पाया काबू, दीवारें तोड़कर घुसे दमकल कर्मी, लाखों का सामान राख

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में एक गत्ता फैक्ट्री और गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि इस पर काबू पाने में करीब 5 घंटे का समय लगा और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री मालिक तरुण शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ भी वहां जमा हो गई और लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मी दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के दौरान पानी की कमी के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री की दीवारें तोड़ अंदर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी.. करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पूरे फैक्ट्री परिसर में धुआं भर गया और अंदर रखा लाखों रुपए का गत्ता व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए कई स्थानों से फैक्ट्री की दीवारें भी तोड़नी पड़ीं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:09 am

कैलारस में पोटाश गन से डराने वाला युवक गिरफ्तार:छात्राओं से शरारत पड़ी भारी, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में स्कूली छात्राओं को प्रतिबंधित पोटाश गन से डराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना पुराने थाने के पास स्थित कन्या विद्यालय की छुट्टी के बाद हुई। छात्राएं जब स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी धर्मशाला हनुमान मंदिर के सामने एप्रोच रोड पर एक युवक ने उनके पास पोटाश गन फोड़कर उन्हें डराया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने की कार्रवाईघटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पोटाश गन लेकर छात्राओं के पास उसे फोड़ते हुए साफ नजर आ रहा है, जिससे छात्राएं घबरा जाती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान अमरजीत कुशवाह के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या शरारत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:09 am

चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान पहुंचा 8 डिग्री तक:वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बदला मौसम, बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट आने की संभावना

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बुधवार सुबह से ही हल्की ठंडी हवाओं ने एक बार फिर सर्दी का असर बढ़ा दिया है। सुबह के समय धूप जरूर खिली, लेकिन हवा में ठंडक बनी रहने से लोगों को सर्दी का अहसास होता रहा। पिछले कुछ दिनों से कभी धूप, कभी ठंडी हवा और कभी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी कारण आमजन को सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों की जरूरत फिर से महसूस होने लगी है। मौसम का यह बदला हुआ मिजाज खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सुबह जल्दी निकलने वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। तापमान में दिन-रात का अंतर बढ़ा बीते 24 घंटों की बात करें तो चित्तौड़गढ़ में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है। अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री से बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस हो रही है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से गिरकर 8.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। यानी दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ गया है। इसी वजह से सुबह और रात ठंडी, जबकि दोपहर कुछ हद तक आरामदायक बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का दिख रहा असर मौसम विभाग ने राजस्थान में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की जानकारी दी है। इसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी। हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले के लिए कोई सीधा अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रदेश में हो रहे मौसम बदलाव का असर यहां भी धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है। ठंडी हवाओं का चलना और रात के तापमान में गिरावट इसी का संकेत मानी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि जब आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदलता है तो उसका प्रभाव पड़ोसी जिलों तक पहुंचना सामान्य बात है। आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहेगा, जिससे बारिश हो सकती है। इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर की संभावना है। हालांकि यह बदलाव सीधे तौर पर चित्तौड़गढ़ जिले में नहीं होगा, फिर भी इसके प्रभाव से यहां ठंड बढ़ सकती है। विभाग ने बताया है कि 24 और 25 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छाने की भी आशंका जताई गई है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:05 am

कट्टे से एक के बाद एक फायरिंग करने वाले गिरफ्तार:मुरैना में दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

पोरसा कस्बे के पेट्रोल पंप कर्मचारी से जबरन शराब के लिए पैसे मांगे और ना देने पर दो आरोपियों ने पंप पर कट्टे से एक के बाद फायरिंग कर दहशत फैलाई थी । इन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनके कब्जे से पुलिस को कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है । पुलिस अब आरोपियों से कट्टा कहां से आया इस पूछताछ में जुट गई है । शराब के मांगे पैसे नगरा थाना क्षेत्र के किचौल गांव के रहने वाले राकेश तोमर पुत्र होम सिंह तोमर ने नगरा थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अटेर रोड पर बने पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी है । सोमवार 19 जनवरी दोपहर को छोटू उर्फ दिलीप तोमर , सत्ते उर्फ सतेंद्र गुर्जर आए और शराब केलिए पैसे मांगने लगे लेकिन मैने देने से मना कर दिया तो दोनों ने पहले मारपीट की फिर कट्टा निकाला और ताबड़ तोड़ गोलियां चला कर भाग गए । कट्टे से एक के बाद एक फायर अटेर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी राकेश तोमर से आरोपियों के द्वारा शराब के लिए पैसे मांगे गए । राकेश से देने से मना कर दिया तो आरोपी सतेंद्र गुर्जर और दिलीप तोमर ने पहले उसकी मारपीट की । फिर सतेंद्र गुर्जर ने अपनी कमर से कट्टा निकाला और ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन फायर किए । और फरार हो गए । भादवाली नहर पुलिया से गिरफ्तार एसडीओपी रवि भदौरिया के अनुसार पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी की मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगे और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दोनों बदमाशों को भादवाली नहर के पास से गिरफ्तार किया है । दोनों को गिरफ्तार कर करने दो टीम बनाकर घेराबंदी की और गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से घटना में उपयोग किया गया कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है ।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:04 am

नशे में पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो पर उठाया था:हिसार में सभी आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने 7 धाराएं लगाई, चौथा निगमकर्मी का बेटा निकला

हरियाणा के हिसार में 4 युवकों ने आईजी ऑफिस के सामने से पुलिसकर्मी को लटकाकर स्कॉर्पियो गाड़ी को 2 किमी तक दौड़ाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस ने चारों युवकों को काबू कर लिया है। तीन युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपी ऋषिकांत पुत्र दयानंद को भी पुलिस ने मंगलवार देर शाम पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं तीन युवकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। बता दें कि IG ऑफिस के सामने एक पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकने के लिए ऊपर चढ़ रहा था। इसी दौरान युवक ने स्कॉर्पियो दौड़ा ली। पुलिसकर्मी कुलदीप स्कॉर्पियो के साइड में लटका रह गया। जिस समय यह घटना हुई, पास में ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन वह बिना किसी डर के गाड़ी भगा ले गए। पास में ही खड़े एक युवक ने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।पुलिस ने गाड़ी जब्त कर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जानिए एफआईआर में पुलिसकर्मी ने क्या बयान दिए...

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:02 am

2 करोड़ का पुल बनाया; साहब! सड़क कब बनेगी:धार में 7 साल से कच्चे रास्ता ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत

धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचरूडी और आसपास के गांवों में करीब 2 किलोमीटर की कच्ची सड़क पिछले सात साल से ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। इस खराब सड़क के कारण खईडिया नदी पर बने करीब 2 करोड़ रुपये की लागत वाले पुल का ग्रामीणों को पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है। पुल बनाया लेकिन रास्ता 7 साल से अधूरापंचरूडी से खईडिया नदी के पुल तक का यह रास्ता बरसात के मौसम में पूरी तरह खराब हो जाता है। सड़क पर गहरे गड्ढे बन जाते हैं और कीचड़ भर जाता है। इससे वाहन चालकों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी नहीं बनी सड़कपुल बनने से पहले इस क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जुगाड़ की नाव से नदी पार करते थे। करीब डेढ़ दशक की मेहनत, मीडिया और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बाद यहां पुल का निर्माण हुआ। पुल के एक तरफ राताकोट से देदला रोड तक और दूसरी तरफ बरमखेड़ी से पंचरूडी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बनी हुई है। लेकिन पंचरूडी से पुल तक का करीब 2 किलोमीटर का हिस्सा आज भी कच्चा है। देदला ग्राम के सरपंच प्रताप जामनिया ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को पुल का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। बरसात में बरमंडल या धार जाने के लिए सरदारपुर या लाबरिया होकर लंबा रास्ता लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचरूडी से खईडिया नदी पुल तक के बचे हुए रास्ते को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल कर पक्का किया जाए।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:02 am

कोटपूतली में सर्दी और कोहरे का असर:धुंध से ड्राइवर परेशान, 22 जनवरी से शुरू होगा पश्चिमी विक्षोभ

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में लगातार दूसरे दिन भी सर्दी, धुंध और कोहरे का असर देखा गया। धुंध के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, जबकि कोहरा और ओस फसलों के लिए लाभदायक बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके सक्रिय होने के बाद राज्य के कई हिस्सों में मौसम में स्पष्ट बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान बादल छाने के साथ कुछ जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। इसके अतिरिक्त, बारिश और हवा चलने से वायु गुणवत्ता में भी कुछ हद तक सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:02 am

आगरा की रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में करोड़ों की चोरी:तिजोरी खोलकर लाखों रूपए और सोने हीरे ले गए चोर, 2 सगे भाइयों को पकड़ा

आगरा में रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने तिजोरी खोलकर सोने-चांदी के गहने और हीरे चुरा लिए। साथ 55 लाख रुपए नकदी भी ले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध भी कैद हो गया। पुलिस ने छानबीन की तो चोरों का सुराग मिल गया। पुलिस ने बटेश्वर से दो सगे भाइयों को पकड़ा है। उनसे पास से कैश और जेवरात बरामद किए गए। पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, चोरी गए माल की कीमत करोड़ों में है। कारोबारी ने 55 लाख रुपए, सोने-चांदी के साथ हीरे के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी थी। हालांकि जानकारी मिली है कि कैश 65 लाख से अधिक है। जेवरात की कीमत भी अधिक है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि चोरों के बारे में सुराग मिल गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कर्मचारी पर ही रेकी का शक पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात किसी कर्मचारी ने ही रेकी के बाद कराई है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों की कॉल डिटेल निकलवा रही है। इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि चोर आया तो उसकी मदद किसने की। कैश और जेवरात रखे होने की जानकारी सिर्फ फैक्टरी के कर्मचारियों को ही थी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:00 am

जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचला:दोनों पैर फ्रैक्चर, पुलिस ने युवतियों की कार जब्त की; संजीवनी नगर में हुआ हादसा

जबलपुर में मंगलवार शाम कार चला रही युवती ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान आशीष पटेल (40 वर्ष) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया और कार चालक को घेरकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार (एमपी 19 सीबी 1747) को जप्त कर लिया। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवतियों द्वारा हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने केस दर्ज किया जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम कार रॉयल स्कूल की ओर से कब्रिस्तान की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे राहगीर को टक्कर मार दी। कार संजय नगर निवासी अनुष्का गुहा चला रही थी। वह अपनी सहेली के साथ थी। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कार चालक अनुष्का गुहा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि संभवतः उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। फिलहाल पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 10:00 am

सुर, लय, ताल से अर्पित हुई स्वामी पागलदास को श्रद्धांजलि:श्रीहनुमत विश्वसंगीत कला आश्रम में आयोजित हुआ दो दिवसीय ध्रुपद समारोह

देश के प्रसिद्ध पखावज वादक स्वामी रामशंकर दास उर्फ पागलदास की पुण्य तिथि पर प्रमोदवन स्थित श्रीहनुमत विश्व संगीत कला आश्रम में आयोजित दो दिवसीय ध्रुपद समारोह मना गया। समारोह में सुर, लय और ताल के माध्यम से उनके शिष्यों एवं संगीतज्ञों ने स्वामी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आश्रम व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समारोह के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को संगीत संध्या का आरंभ आश्रम के नवोदित विद्यार्थियों ने संगीत व गुरु वंदना से किया। संगीत संध्या का उद्घाटन सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजयदीप सिंह, अकादमी की उपाध्यक्ष विभा सिंह, स्वामी रामकिशोर दास, आश्रम के प्रमुख विजयराम दास व अशोक सम्राट ने दीप जलाकर किया। यह संध्या सुर बहार की झंकार व ध्रुपद के अलाप, तानों व तालों से झंकृत रही। स्वामी पागलदास की चर्चा के बिना अयोध्या की सांस्कृतिक पूर्णता संभव नहीं समारोह में अपने संबोधन में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी पागलदास की चर्चा के बिना अयोध्या की सांस्कृतिक पूर्णता संभव नहीं है। उनकी संगीत की साधना से अयोध्या को एक अगल पहचान मिली है। संगीत नाटक अकादमी के वार्षिक कैलेंडर में सम्मिलित उन्होंने घोषणा की कि प्रमोदवन तिराहे का नाम मृदंग तिराहा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि स्वामी पागलदास की पुण्यतिथि को संगीत नाटक अकादमी के वार्षिक कैलेंडर में सम्मिलित कर लिया गया है। सारे तीरथ धाम आपके चरणों मेंआश्रम के शिष्यों सौऱभ, अमन, तरुण मिश्र, प्रियांशु, राघवेंद्र व हर्षित ने सरस्वती वंदना जय जननी जगजीवनधात्री, मातु सरस्वती प्राण पयस्विनी व गुरु वंदना सारे तीरथ धाम आपके चरणों में, बारंबार प्रणाम आपके चरणों में के माध्यम से संगीत संध्या का आरंभ किया। वैभव राम दास, वैभव निंगले, प्राप्ति निंगले व देव प्रकाश दुबे के सामूहिक पखावज वादन ने आश्रम की कला की सिद्धता की बानगी प्रस्तुत की। उनके साथ हारमोनियम पर लहरा दिया कौशिकी झा ने। बृजभूषण गोस्वामी ने राग बसंत व चौताल में निबद्ध रचना खेलो-खेलो हो रघुबर प्रस्तुत किया वादक वृंद ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, शिव वंदना व सीता वंदना के साथ पखावज के विभिन्न पहलुओं से परिचय कराया। ध्रुपद समारोह को सार्थकता प्रदान की प्रसिद्ध ध्रुपद गायक बृजभूषण गोस्वामी ने राग बसंत व चौताल में निबद्ध रचना खेलो-खेलो हो रघुबर सिय संग बसंत प्रस्तुत किया। उन्होंने राग शिव रंजनी व तेवरा ताल में निबद्ध भजन जे नर राम-राम रट लावै से ध्रुपद समारोह को सार्थकता प्रदान की। सुरबहार की झंकार से संगीत संध्या को झंकृत किया जयपुर के अश्विन दलवी ने। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह व साहित्यकार डा. जनार्दन उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:59 am

सतना में डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत:परिजन बोले- जिला अस्पताल की जगह नर्सिंग होम ले गई एंबुलेंस, डॉक्टर नहीं, फिर भी पैसे लिए

सतना के बिड़ला रोड पर मंगलवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क पर खुदे गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाज को लेकर लापरवाही के आरोप भी सामने आए हैं। सड़क पर खुदे गड्ढे बने हादसे की वजह यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे बढ़ैया क्षेत्र के पास हुई। गहरा नाला सिंधी कैंप निवासी शिवम कोरी अपने पड़ोसी सुनील के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क पर बने गड्ढे से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। एक की हालत गंभीर, दूसरा मामूली घायल हादसे में शिवम कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर पीछे बैठा सुनील मामूली रूप से चोटिल हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सुनील का आरोप है कि एंबुलेंस चालक को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह गंभीर घायल शिवम को एक निजी नर्सिंग होम ले गया। इलाज में लापरवाही के आरोप सुनील के अनुसार नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके बावजूद नर्सिंग स्टाफ ने 5 हजार रुपए जमा कराए और करीब 2500 रुपए की दवाइयां मंगवाईं। लगभग 20 मिनट बाद शिवम को नर्सिंग होम के बाहर लाकर जबलपुर ले जाने की बात कही गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत परिजनों का कहना है कि जब तक शिवम को बाहर लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजन रात करीब 11:30 बजे शिवम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को होगा पोस्टमार्टम मृतक शिवम कोरी के शव को जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सड़क की बदहाल स्थिति और आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गड्ढों को जल्द भरने और एंबुलेंस सेवाओं पर निगरानी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:59 am

लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिटर पास बंद:केंद्र सरकार का हाई अलर्ट, पैसेंजर्स 30-35 मिनट पहले पहुंचें

केंद्र सरकार की ओर से घोषित हाई अलर्ट के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार सुबह से टर्मिनल में प्रवेश के लिए जारी होने वाले प्रवेश टिकट और विजिटर पास पर रोक लगाने का फैसला लिया है। यह कदम ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज के निर्देश पर उठाया गया है। सुरक्षा जांच में लगेगा अधिक समय एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार से यात्रियों की सुरक्षा जांच में सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 30-35 मिनट अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके। एलिवेटेड रोड पर वाहनों की औचक जांच सुरक्षा कारणों से कानपुर रोड और शहीद पथ को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड से आने वाले वाहनों की रैंडम जांच बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए फ्लाईओवर पर सीआईएसएफ की तैनाती और क्षमता बढ़ा दी गई है, जहां वाहनों को औचक जांच से गुजरना पड़ सकता है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, टर्मिनल में प्रवेश के बाद भी जांच का स्तर बढ़ाया गया है। बोर्डिंग के समय विमान में चढ़ने से पहले एयरलाइंस की सुरक्षा टीम सभी यात्रियों की सघन जांच करेगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:58 am

सिरसा BJP नेता धमकी मामले में 24 घंटे अल्टीमेटम खत्म:पुलिस के हाथ खाली, घर लगा रही चक्कर, पाकिस्तानी नंबर से आई थी कॉल

सिरसा में बीजेपी नेता रोहताश जांगड़ा को धमकी मिलने के मामले में कॉलर द्वारा 24 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम आज बुधवार को खत्म होने वाला है। ऐसे में बीजेपी नेता रोहताश की भी चिंता बढ़ गई है और पूरा परिवार उनसे मिलने आ पहुंचा है। वे स्वयं घर के अंदर ही है और बाहर निकलते से कुछ समय के लिए परहेज कर लिया है। सभी समर्थक एवं लोगों से टेलीफोनी संपर्क रखा हुआ है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस भी कल मंगलवार से उनके घर की ओर लगातार चक्कर लगा रही है और हालचाल पूछ रही है। उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी चर्चा हुई है। इस पर रोहताश जांगड़ा ने साफ किया कि वह कुछ समय के लिए घर के अंदर ही रहेंगे और मेन गेट बंद रखेंगे। अगर किसी तरह की दिक्कत हुई तो पुलिस को सूचित कर देंगे। बीजेपी नेता ने बताया कि पुलिस आई है और आश्वासन दिया है कि कॉल करने वाले का पता लगा रहे हैं। जल्द ही पता चल जाएगा। इसके लिए साइबर पुलिस को लगा दिया है। बीजेपी नेता रोहताश के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पाकिस्तान नंबर से कॉल आई थी और कहा-तू राजनीति छोड़ दे, वरना ठीक नहीं होगा। कॉल करने वाले काफी अपशब्द कहे और गालियां तक दी। उसने अंत में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और धमकी देते कहा, 24 घंटे बाद तुझे तेरी नेतागिरी का पता चल जाएगा, मैं सबको देख लूंगा। वहीं, इस खबर को समय अनुसार अपडेट किया जाएगा। यह जानें बीजेपी नेता के बारे में रोहताश जांगड़ा बीजेपी के सिरसा से वरिष्ठ नेता है और पुराने समय से संघ से जुड़े हुए हैं। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ सीधी जानकारी है। जब भी सीएम या मंत्री का कार्यक्रम होता है तो मंच पर पहली पंक्ति में वह नजर आते हैं। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार की ओर से रोहताश जांगड़ा को विधायक उम्मीदवार घोषित किया गया था। हाल में उनकी पुत्रवधू अंजू जांगड़ा की सरकार द्वारा सीधे मनोनीत पार्षद नियुक्ति हुई है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:56 am

अयोध्या में फंदे से लटका मिला युवक का शव:पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी, जांच जारी

अयोध्या के रुदौली स्थित रामनगर कॉलोनी में महावीर सिंह का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन के अनुसार, कांस्टेबल युवराज सिंह और दुर्गा प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू की। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक महावीर सिंह स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह के पुत्र थे। उनके तीन भाई हैं, जिनमें संतोष सिंह बड़े और हनुमान सिंह मंझले भाई हैं। महावीर सिंह के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां (खुशी, अंजलि, नंदिनी, आंचल) और एक तीन साल का बेटा शिवम शामिल है। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, महावीर सिंह की पत्नी उन्हें पहले ही छोड़कर जा चुकी थीं। बताया जा रहा है कि वह नशे के आदी थे, जिसके कारण उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर बिहार चली गई थीं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:55 am

सोनीपत NH-44 पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर:सिर और आंखों पर आईं गंभीर चोटें; खानपुर किया रेफर, ड्राइवर मौके से फरार

सोनीपत में हाईवे44 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी और बस की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के रहने वाले सोनू ने शिकायत में बताया कि अपने साले शिवा के साथ सोनीपत के गांव गढ़ी ब्राहमणान से पानीपत की ओर आ रहे थे। शिवा अपनी मोटरसाइकिल पर आगे चल रहा था, जबकि सोनू पीछे-पीछे अपनी अलग बाइक पर था। तेज रफ्तार बस ने मारी पीछे से टक्कर करीब रात 9 बजे काली माता मंदिर के सामने दिल्ली की ओर से आ रही एक बस ने तेज गति, गफलत और लापरवाही से चलते हुए शिवा की मोटरसाइकिल को पीछे से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवा बाइक सहित सड़क पर गिर गया और डिवाइडर से जा टकराया।हादसे में शिवा के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस चालक ने कुछ देर बस रोकी, लेकिन हालात देखकर बस नंबर HR-67C-1549 की बस लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में PGI से पानीपत रेफरघायल शिवा को पहले गन्नौर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए PGI खानपुर रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे पानीपत के आरटीओएस अस्पताल लेकर पहुंचे।सोनू ने पुलिस को बताया कि वह लगातार अपने साले के इलाज में व्यस्त रहा, जिस कारण तत्काल शिकायत दर्ज नहीं करवा सका। 20 जनवरी 2026 को उसने थाना बढ़ही पहुंचकर लिखित दरखास्त और मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) पुलिस को सौंपी। पुलिस ने दर्ज किया मामलादरखास्त और MLR के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125(A) के तहत मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीम SI ओमप्रकाश ने शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच SI बिट्टू रावल को सौंपी गई है।पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वाले बस चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:55 am

प्रयागराज शिल्प मेले में भक्ति-लोकसंगीत की शाम यादगार बनी:कलाकारों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को देर तक बांधे रखा

प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित शिल्प मेले के तहत एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह संध्या भक्ति, लोकसंगीत और पारंपरिक कलाओं से परिपूर्ण रही, जिसमें कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने “को कहीं सखनी प्रयाग प्रभाऊ कलुष पुंज पंजर मृग राहु”, “प्रयाग नगरी बसे संगम के तीरे”, “पावन तीरथ प्रयागराज में पुण्य कमाते हैं”, “जहां त्रिवेणी संगम है घूम के आते हैं” और “मीरा आपकी कृपा से” जैसे भजनों का गायन किया। उनकी प्रस्तुति ने श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभव से जोड़ा। इसके बाद लोकगायिका नीलम शर्मा ने मंच संभाला। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में “मोरी नैया में लक्ष्मण राम”, “गंगा मैया धीरे बही”, “अवध नगरिया से चलली बरियतिया हे सुहावन लागे” और “त्रिभुवन विदित अवध जैकर नउआ” जैसे लोकप्रिय लोकगीत प्रस्तुत किए। उनके गीतों ने श्रोताओं को लोकसंगीत की मिठास से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में जवाबी बिरहा की प्रस्तुति हुई। इसमें विनोद कुमार पटेल, छेदी लाल, कुंवर बहादुर यादव और लवकुश कनौजिया ने अपने प्रभावशाली अंदाज़ में बिरहा गायन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कलाकारों की तुकबंदी और लोकशैली की गायकी ने श्रोताओं को प्रभावित किया। कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोकसंस्कृति और पारंपरिक कलाओं को नई पहचान देते हैं। इस सांस्कृतिक संध्या का संचालन आकांक्षा पाल ने किया, जिसने शिल्प मेले को एक नई ऊंचाई दी और दर्शकों के लिए यादगार बन गई।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:55 am

मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलेंगे वाराणसी के 17 पहलवान:फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन में करेंगे पार्टिसिपेट, 23 को सिगरा स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष) के लिए वाराणसी जनपद की टीम में 17 पहलवान चयनित हुए हैं। ये सभी 23 तारीख को सिगरा स्टेडियम में मंडल स्तरीय चयन के लिए उपस्थित होंगे। बता दें की वाराणसी मंडल की टीम 25 तारीख को मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। जहां स्टेट प्रतियोगिता 28 जनवरी से खेली जाएगी। उत्तर प्रदेश खेल विभाग और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वाराणसी जनपद की सीनियर कुश्ती टीम चयनित वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया - संजय सिंह बबलू के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनने के बाद लगातार कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ और उत्तर प्रदेश खेल विभाग के समन्वय से 28 से 30 जनवरी तक मंडलीय खेल कार्यालय मुरादाबाद ने सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाराणसी मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी। जिसका चयन सिगरा स्टेडियम में 23 जनवरी को किया जाएगा इसके पहले जनपद स्तरीय टीम का चयन हुआ। 17 खिलाड़ियों का हुआ चयन, जनपद स्तर पर आये प्रथम गोरख यादव ने बताया - इसके लिए वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अपने-अपने भार वर्ग में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन के कुल 17 पहलवानों का चयन किया गया है। ये सभी पहलवान 23 तारीख को जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के पहलवानों के साथ मंडलीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जहां से स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन होगा। ये खिलाड़ी हुए चयनित- फ्री स्टाइल - 1 - अभिनव कुमार यादव 57 किलो भार वर्ग में। 2 - आशुतोष पाल 61 किलो भर वर्ग में। 3 - देवांश पाल 65 किलो भर वर्ग में। 4 - अमन पाल 70 किलो भार वर्ग में। 5 - मुलायम यादव 74 किलो भार वर्ग में। 6 - ऋषि यादव 79 किलो भार वर्ग में। 7 - रतन यादव 86 किलो भार वर्ग में। 8 - साजन पाल 92 किलो भार वर्ग में। 9 - अभिषेक 125 किलो भर वर्ग में। ग्रीको रोमन में - 1 - बजरंग राजभर 55 किलो भर वर्ग में। 2 - अवधेश यादव 60 किलो भर वर्ग में। 3 - जाहिद अली 63 किलो भर वर्ग में। 4 - प्रिंस यादव 67 किलो भर वर्ग में। 5 - अंशुमान यादव 72 किलो भर वर्ग में। 6 - विष्णु गुप्ता 77 किलो भर वर्ग में। 7 - हरिश्चंद्र यादव 82 किलो भर वर्ग में।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:49 am

इटावा सोशल मीडिया पर ठगी का नया पैटर्न:बहन की फोटो दिखाकर शादी का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा

इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर अपनी बहन की शादी कराने और मोटा दहेज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से संपर्क करता था, भरोसा जीतकर शादी का रिश्ता तय कराने की बात करता था और फिर किसी जरूरत के नाम पर उधार रुपए लेकर रफूचक्कर हो जाता था। आरोपी को उस समय पकड़ा गया, जब वह फिर से ठगी की नीयत से सैफई बाईपास क्षेत्र में पहुंचा था। ठगी का शिकार पीड़ित की सतर्कता और डायल 112 पुलिस की कार्रवाई से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ग्राम कछपुरा निवासी गुलशन यादव पुत्र विनोद यादव ने बताया कि शाहजहांपुर जनपद के थाना कांठ क्षेत्र के गांव ओधापूरा निवासी मोनू ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया था। बातचीत के दौरान आरोपी ने अपनी बहन की शादी कराने का प्रस्ताव रखा और मोटा दहेज मिलने की बात कहकर भरोसा कायम किया। कुछ समय बाद वह स्वयं गांव पहुंचा और परिवार से मुलाकात कर शादी से जुड़ी फोटो दिखाई, जिससे रिश्ते को लेकर किसी को शक नहीं हुआ। पीड़ित गुलशन यादव के अनुसार आरोपी उसके घर रात भर भी रुका, जिससे परिवार को उस पर पूरा भरोसा हो गया। इसके बाद 31 दिसंबर 2025 को आरोपी ने किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर गुलशन यादव से ऑनलाइन माध्यम से 9 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। रुपए लेने के बाद जब पीड़ित और उसके पिता ने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने फोन पर गाली गलौज की और फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि इस बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी इसी तरह पहले भी कई युवकों को शादी का झांसा देकर ठगी कर चुका है। किसी दूसरे व्यक्ति को ठगने की फिराक में पहुंचा।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:48 am

हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन का एक और मौका:दोबारा खुलेगा चेकिंग पोर्टल; प्राइवेट स्कूलों को मान्यता डाक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य

हरियाणा में 'चिराग' योजना के तहत दाखिले से वंचित रह गए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लंबित और अपात्र घोषित किए गए निजी स्कूलों के लिए चेकिंग पोर्टल दोबारा खोलने का फैसला लिया है। यह पोर्टल 23 से 30 जनवरी तक खुला रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने में देरी हुई। जहां दाखिला प्रक्रिया पहली से 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित थी, वहीं 10वीं का परिणाम 15 जून, 2025 को घोषित किया गया। इस कारण कई पात्र छात्र 'चिराग' योजना के तहत तय समय में दाखिला नहीं ले सके। मार्कशीट, स्टूडेंट्स डिटेल अपलोड कर सकेंगे आदेश के अनुसार, ऐसे छात्र जिन्होंने 15 जुलाई, 2025 तक 10वीं से 11वीं में दाखिला ले लिया, लेकिन 'चिराग' योजना के तहत उनका डेटा अपलोड नहीं हो पाया, अब वे पोर्टल खुलने के दौरान अपनी मार्कशीट, छात्र विवरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे वास्तविक रूप से पात्र छात्रों को योजना का लाभ मिल सकेगा। शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि 276 निजी स्कूलों को कुछ कक्षाओं के लिए पात्र और कुछ के लिए अपात्र पाया गया है। इसका मुख्य कारण स्कूलों द्वारा मान्यता से संबंधित अधूरे दस्तावेज अपलोड करना बताया गया है। कई स्कूल सीनियर सेकेकेंडरी तक मान्यता प्राप्त होने के बावजूद केवल सेकेंडरी स्तर तक के दस्तावेज अपलोड कर रहे थे। अभिभावकों को मिलेगी राहत ​​​​​​​शिक्षा विभाग के इस निर्णय से उन छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो समय सीमा के कारण 'चिराग' योजना से बाहर हो गए थे। विभाग का कहना है कि यह कदम योजना के उद्देश्य के अनुरूप है, ताकि किसी भी पात्र छात्र को तकनीकी कारणों से लाभ से वंचित न रहना पड़े। मान्यता दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य ​​​​​​​ऐसे सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना पूर्ण और सही मध्यता प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करें। जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके जिलों के संबंधित स्कूल तय समय सीमा के भीतर सभी लंबित दस्तावेज जमा करें। निदेशालय के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिलों में स्थित निजी स्कूलों से समन्वय स्थापित कर पोर्टल खुलने की अवधि में सभी लश्चित छात्र डेटा और मान्यता दस्तावेज समय पर अपलोड करवाएं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:47 am

गांवों में कोहरा, शहर में मौसम साफ:आधा जनवरी बीतने के बाद तापमान बढ़ने लगा, कड़ाके की सर्दी से राहत

अलवर में आधा जनवरी बीतने के बाद मौसम भी बदल गया है। अब शहर में कोहरा नहीं है। सुबह-सुबह धूप निकलने से सर्दी से राहत है। हालांकि गांवाें में कोहरे का असर बरकरार है। धूप निकलने से दिन में तापमान बढ़ गया है। अब रात को ही कड़ाके की सर्दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ा है। अलवर शहर में पिछले तीन दिनों से मौसम करीब-करीब साफ है। बीच में हल्के बादल जरूर छाए हैं। लेकिन अलवर शहर में कोंहरे का असर नहीं है। जबकि अलवर शहर से दूर गांवों की तरफ कोहरा है। खासकर जिंदोली की घाटी से बानसूर के क्षेत्र में दो दिन घना कोहरा छाया है। कई जगहों पर विजिबिलिटी 10 मीटर के आसपास है। इतना ही कोहरा 7 दिन पहले अलवर शहर में भी था। लेकिन अब इधर कोहरा कम है। दिन में धूप निकलने से सर्दी भी घट गई है। इस बार अलवर जिले में पारा जमाव बिंदू तक नहीं पहुंचा।एक बार भी बर्फ जमने जैसे हाल नहीं बने। हालांकि कुछ दिन तक तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच में आया। लेकिन पिछले सालों की तुलना में सर्दी का असर कम रहा है। दिसंबर के महीने में बहुत कम सर्दी रही। वहीं आधा जनवरी बीतने के बाद अब सर्दी और कम होने लगी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:46 am

ब्रांडेड बोतल में भरी जा रही थी अवैध शराब:विभाग ने 10 ब्रांड से अधिक नकली होलोग्राम किए बरामद, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

जिले के मुकुंदगढ़-डूंडलोद क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने एक घर पर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली होलोग्राम और शराब की बोतलों के ढक्कन बनाने का सामान बरामद किया है। इस सामग्री का उपयोग अवैध शराब को असली ब्रांडेड शराब बताकर बाजार में बेचने के लिए किया जा रहा था। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में आबकारी डीएसपी लक्ष्मी नारायण सैनी, नवलगढ़ सीआई यशवंत सिंह राठौड़, पीओ रमेश और झुंझुनूं पीओ ताराचंद जाखड़ सहित भारी जाब्ता शामिल था। टीम ने सटीक सूचना के आधार पर मोहम्मद शरीफ पुत्र निमाजुद्दीन के घर पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से चौंकाने वाली सामग्री मिली है। अधिकारियों ने बताया कि वहां देशी और अंग्रेजी शराब के 10 से अधिक नामी ब्रांडों के नकली ढक्कन बनाने का सामान रखा हुआ था। इसके साथ ही भारी संख्या में नकली होलोग्राम भी जब्त किए गए हैं। नकली होलोग्राम और ढक्कनों का इस्तेमाल जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि मिलावटी या अवैध शराब को असली दिखाकर आम लोगों को धोखा देने के लिए किया जाना था। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान तो होता ही है, साथ ही यह लोगों की सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक है। मौके से 10+ ब्रांडों के नकली ढक्कन और होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफ मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। विभाग ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:45 am

डिस्कॉम कार्मिक खुद को फिट रखने खेल रहे गेम:वॉलीबॉल में सोजत, रस्साकसी में पाली वृत्त टीम जीती

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) के पाली वृत्त के तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को जोधपुर डिस्कॉम पाली के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने पाली वृत्त ऑफिस में किया।कार्मिक अधिकारी श्वेता जादौन ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को वॉलीबॉल, रस्साकशी, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल एवं रस्साकशी प्रतियोगिताओं में निर्णायक दलपतसिंह राजपुरोहित रहे। कार्यक्रम अधिशाषी अभियंता मनीष माथुर, बी.एस. मीणा, राकेश शर्मा, जीतेन्द्र अरोड़ा, आर.के. मीणा एवं लेखाधिकारी गुमान सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन कनिष्ठ अभियंता हेमन्त पटेल ने किया। जिसमें सोजत खण्ड विजेता एवं पाली खण्ड उपविजेता रहा। रस्साकशी प्रतियोगिता का संचालन सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह देवड़ा ने किया, जिसमें पाली वृत्त विजेता तथा पाली खण्ड उपविजेता रहा।शतरंज प्रतियोगिता का संचालन सुरेश कुमार कुमावत ने किया गया। महिला वर्ग में श्वेता जादौन विजेता एवं मीना दुर्गेश्वर उपविजेता रहीं। कैरम महिला सिंगल वर्ग में कोमल उदानिया विजेता एवं कोमल भंडारी उपविजेता रहीं। महिला डबल वर्ग में अनिता पंवार व प्रीति छाजेड़ विजेता तथा सोनिया चुण्डावत व मीना दुर्गेश्वर उपविजेता रहीं।प्रतियोगिताओं के दूसरे बुधवार को बेडमिंटन जिला क्लब में, दौड़ प्रतियोगिता सुल्तान पब्लिक स्कूल में तथा कैरम व शतरंज (पुरुष वर्ग) आयोजित किए जा रहे है।कार्यक्रम के सफल संचालन में राजीव शर्मा, कोमल भंडारी, अमर सिंह मीणा, मोतीलाल, सोहनलाल, ऋषभ, तुषार राखेचा, हरिश कुमार, विक्रमसिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, सावित्री मीणा, दीक्षा भाटी, मयंक, मनीष शेखर, गोविंद वालोटिया, अमर सिंह, मंथन, योगेश सहित अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:44 am

कागजों पर 1500 मीटर सड़क दिखाई, 1100 मीटर ही बनी:कानपुर में शिकायत के बाद घोटाला सामने आया, अब सालभर बाद बची रोड बन रही

कानपुर जिला पंचायत के विकास कार्यों में एक और घोटाले का आरोप सामने आया है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि सालभर पहले कागजों में 1500 मीटर सड़क दिखाकर भुगतान करा लिया गया, जबकि मौके पर सिर्फ 1100 मीटर ही डामर रोड बनाई गई। शिकायत उठते ही ठेकेदार ने रातों-रात काम शुरू कर पुराने भ्रष्टाचार को ढकने की कोशिश की। घाटमपुर क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य पहले भी विवादों में रहे हैं। हाल ही में स्ट्रीट लाइट घोटाले का मामला ठंडा ही पड़ा था कि अब सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लग गया। जिला पंचायत सदस्य राजनारायण कुरील ने पूरे मामले की शिकायत डीएम से करने की बात कही है। दैनिक भास्कर टीम ने जहां सड़क बन रही थी, वहां के लोगों से बात की, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपना पक्ष रखा, पढ़िए- घाटमपुर क्षेत्र के झंडापुर गांव में दैनिक भास्कर टीम पहुंची। गांव के दूसरे छोर पर अचानक सड़क निर्माण चलता मिला। ग्रामीण भगवती प्रसाद ने बताया कि रात में अचानक गाड़ियों से मैटेरियल आया और काम शुरू हो गया। जब पूछा गया कि सड़क कौन बनवा रहा है, तो कोई साफ जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रात में मटेरियल डालने से गांव की नालियां पूर गई हैं, जिससे आगे जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है। ग्रामीणों की चिंता- जलभराव बढ़ेगाघर के बरामदे में बैठे रमेश चंद्र ने बताया कि सड़क का काम अचानक रात से शुरू हुआ। काम कर रहे लोगों ने सिर्फ इतना कहा कि जल्दी सड़क बनानी है। गांव के युवा रिंकू पाल का कहना है कि सड़क को एक ट्यूबवेल तक ले जाया जा रहा है, जबकि गांव की सड़क एक साल पहले ही बन चुकी थी। उनके मुताबिक, नई सड़क से गांव में जलभराव की समस्या और गंभीर हो जाएगी। एक साल पहले बनी थी सड़क, अब फिर क्यों?गांव के किनारे नाली खोद रहे आनंद पाल ने बताया कि एक साल पहले जिला पंचायत से सड़क बनवाई गई थी। अब दोबारा निर्माण समझ से परे है। उनका आरोप है कि पहले सड़क में भ्रष्टाचार हुआ था और शिकायत के बाद ठेकेदार अब बचने के लिए अधूरा काम पूरा करने में जुटा है। जिला पंचायत सदस्य ने खोली फाइलेंपतारी से जिला पंचायत सदस्य राजनारायण कुरील ने आरोप लगाया कि हरबसपुर डामर रोड से झंडापुर गांव तक सड़क निर्माण के लिए जिला पंचायत ने तीन टेंडर निकाले थे। फाइलों में कुल लंबाई करीब 1500 मीटर दर्शाई गई और करीब 74 से 75 लाख रुपये की लागत स्वीकृत हुई। निर्माण कार्य ठेकेदार पीयूष कुशवाहा की फर्म कौशल राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया। आरोप है कि मौके पर सिर्फ 1100 मीटर सड़क बनी, लेकिन 1500 मीटर का भुगतान एक साल पहले ही करा लिया गया। शिकायत के बाद रातों-रात कामराजनारायण कुरील के मुताबिक, उन्होंने 16 जनवरी को जिला पंचायत की बैठक में मामला उठाया था। इसके बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में दोबारा काम शुरू कराया और रात में मटेरियल गिराकर बचे 400 मीटर सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोपजिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ग्रामीणों से कह रहा है कि सड़क ब्लॉक प्रमुख, विधायक या सांसद के माध्यम से बनवाई जा रही है, ताकि असली सच सामने न आए। जबकि हकीकत यह है कि यह काम एक साल पहले टेंडर के जरिए पूरा दिखाकर भुगतान लिया जा चुका है। 4–5 करोड़ के कामों पर भी सवालराजनारायण कुरील का दावा है कि संबंधित ठेकेदार ने जिला पंचायत क्षेत्र में 4 से 5 करोड़ रुपये के सीसी रोड, डामर रोड और खड़ंजा मार्ग बनाए हैं, जिनमें भी इसी तरह के गबन की आशंका है। उन्होंने सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा- हरबसपुर से झंडापुर की सड़क तीन हिस्सों में बननी थी। जितना काम हुआ, उतना ही भुगतान हुआ है। उन्होंने आरोपों को आपसी मनमुटाव का नतीजा बताया और कहा कि शिकायत के बाद शेष काम पूरा कराया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:44 am

धौलपुर में भाजपा नेता के परिवार में मारपीट:मां ने बेटा और बेटी पर मारपीट का लगाया आरोप, बेटी ने भी मां और मौसी पर किया केस

धौलपुर में भाजपा की पूर्व प्रत्याशी नीरजा शर्मा ने अपने बेटे और बेटी पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।वहीं उनकी बेटी मालविका मुद्गल ने भी मां और मौसी पर मारपीट तथा मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 'जमीन पर पटक कर लात-घूंसे मारे'नीरजा शर्मा (60) राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे जब वह घर में काम कर रही थी। तब उनकी बेटी मालविका और बेटा दुष्यंत वहां आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उन्हें घर खाली करने का दबाव बनाया।नीरजा शर्मा के अनुसार समझाने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की, उन्हें जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। शोर सुनकर उनकी बहन वारिजा भारद्वाज और नौकर छोटू ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। 'लंबे समय से कर रहे प्रताड़ित'इसी मामले में दूसरी ओर से शिकायतकर्ता मालविका ने भी आरोप लगाए हैं। मालविका के अनुसार उसी दिन 20 जनवरी को सुबह करीब 11:30 बजे जब वह अपने कमरे से कार्यालय जा रही थीं, तब रसोई के पास उनकी मौसी वारिजा शर्मा ने उनके साथ गाली-गलौज की।मालविका ने बताया कि जब उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की, तो उनकी मां नीरजा शर्मा ने उनका मोबाइल फोन गिरा दिया और तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मां और मौसी ने उनके साथ मारपीट की। मालविका ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, कमरे से बाहर कर दिया गया है और भोजन भी बंद कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटीथाना कोतवाली के प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय व सुरक्षा की मांग की है। 2023 में राजाखेड़ा से​​​​​​​ लड़ा था चुनावनीरजा शर्मा ने भाजपा की टिकट पर राजाखेड़ा विधानसभा से वर्ष 2023 में चुनाव लड़ा था। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा को 88,315 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी नीरजा शर्मा को 73,085 वोट मिले थे। इस तरह नीरजा 15,230 वोटों से हार गई थीं।नीरजा शर्मा के पति अशोक शर्मा पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, करीब साढ़े 3 वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। निधन से पहले वर्ष 2018 में अशोक शर्मा ने भी भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा था। जिन्हें वर्ष 2018 के चुनाव में भी राजाखेड़ा से हार का मुंह देखना पड़ा था।वही नीरजा शर्मा के ससुर पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा धौलपुर विधानसभा से कई बार कांग्रेस की टिकट से विधायक रह चुके हैं। बेटा-बेटी दोनों मिलकर चलाते है एनजीओनीरजा शर्मा के एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटी मालविका उम्र 36 वर्ष और बेटा दुष्यंत उम्र करीब 33 वर्ष के हैं। दोनों मिलकर एक एनजीओ चलाते हैं। एनजीओ के माध्यम से दोनों स्कूलों में सैनिटरी पैड वितरित करने के साथ बच्चों की शिक्षा को लेकर भी कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंत्री के परिवार में है विवादपूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा राजस्थान के धौलपुर से कांग्रेस के कद्दावर नेता और कई बार विधायक रहे थे, उनका अक्टूबर 2024 में निधन हो गया था।वे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनाव में हराने और भैरोंसिंह शेखावत को कड़ी टक्कर देने के लिए जाने जाते थे और 'एमएलए साहब' के नाम से प्रसिद्ध थे। वे 5 बार विधायक रहे और 1 बार राज्य मंत्री भी रहे। बनवारीलाल 1967 में पहली बार धौलपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए। 1980 के चुनाव में उन्होंने तत्कालीन नेता वसुंधरा राजे को हराया था और 1990 में भैरोंसिंह शेखावत को कड़ी टक्कर दी थी।बनवारीलाल को धौलपुर की राजनीति का चाणक्य माना जाता था और उनकी राजनीतिक छवि बेदाग थी। 84 साल की उम्र में अक्टूबर 2024 में उनका निधन हो गया। वे राजस्थान कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:43 am

पीलीभीत हादसे में तीसरी मौत:एक सप्ताह बाद घायल युवक मिशन बाजपेई ने दम तोड़ा

पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। 14 जनवरी को गढ़वा खेड़ा में हुए इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक मिशन बाजपेई ने लगभग एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया। यह घटना मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन पूरनपुर-खुटार असम हाईवे पर हुई थी। गढ़वा खेड़ा के पास सड़क किनारे एक गोलगप्पे की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के तुरंत बाद जोगराजपुर निवासी दो सगे भाई, मोहम्मद वक्स और मोहम्मद अजीम, की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। महुआ गुंदे गांव के निवासी मिशन बाजपेई इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए बरेली के भोजीपुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर शाम उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मिशन बाजपेई की मौत की खबर उनके गांव पहुंचते ही वहां मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस और थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है। यह घटना न केवल यातायात नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है, बल्कि सड़कों पर बढ़ती असुरक्षा की ओर भी इशारा करती है। स्थानीय निवासी अब प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:42 am

फिर लौटकर आएगी सर्दी, तापमान गिरेगा:बीकानेर में कोहरे से राहत, सुबह खिली धूप; 26 जनवरी पर फिर बढ़ेगी सर्दी

शहर में बुधवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा। पिछले तीन दिनों तक लगातार कोहरे के बाद बुधवार सुबह साढ़े सात बजे हल्की धूप जमीन तक पहुंची, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। सुबह-सुबह धूप खिलने से दिन की शुरुआत अपेक्षाकृत बेहतर रही। हालांकि मंगलवार देर रात तक हल्का कोहरा रहा, जिसका असर सुबह तक खत्म हो गया। पिछले तीन दिनों से सुबह आठ बजे से घना कोहरा छा रहा था। बुधवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होने के कारण सुबह और रात के समय अभी भी ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल दिन में धूप निकलने से राहत रहेगी, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। आने वाले सप्ताह में तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है। अनुमान है कि सात दिन बाद बीकानेर में कड़ाके की ठंड लौट सकती है। खासकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आसपास सर्दी का असर तेज हो सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर बीकानेर में मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है, लेकिन ठंड के दोबारा तीखे होने के संकेत मिलने लगे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:36 am

उज्जैन में अधेड़ ने महिला से किया रेप:पीड़िता ने चप्पल से पीटा फिर ग्रामीणों ने लगाई पिटाई, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा; मामला दर्ज

उज्जैन से घट्टिया तक बाइक से छोड़ने का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है, जो घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला रेहवारी के समीप साहेबखेड़ी तालाब के पास की बताई जा रही है। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। पहले महिला ने आरोपी की चप्पल से पिटाई की और बाद में ग्रामीणों ने पीटा। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस के अनुसार छोटी मायापुरी उज्जैन निवासी महिला अपने नाती से मिलने के लिए उज्जैन-आगर रोड स्थित पानबिहार छात्रावास जा रही थी। इसी दौरान घट्टिया निवासी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी (45) बाइक से वहां पहुंचा और महिला से घट्टिया जाने का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान उसने महिला को पानबिहार छोड़ने की बात कही और बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया। ग्रामीणों ने महिला को आरोपियों से छुड़ाया आरोप है कि आरोपी महिला को पानबिहार ले जाने के बजाय ग्राम ढाबला रेहवारी के पास साहेबखेड़ी तालाब किनारे ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घट्टिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और महिला द्वारा आरोपी की पिटाई की गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन इधर, मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल सहित कुछ संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया। एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज घट्टिया थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शफी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 351(3) सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:34 am

करनाल में नोटिस के बाद भी शोरूम का निर्माण जारी:खादी आश्रम की जमीन का मामला; नगरपालिका ने दी थी चेतावनी

करनाल जिले के तरावड़ी में करनाली गेट के पास करीब 1 एकड़ से ज्यादा खादी आश्रम की जमीन पर अवैध शोरूम निर्माण का काम धड़ल्ले से जारी है, जबकि नगरपालिका पट्टेदार अमन वत्स को 10 नोटिस तक जारी कर चुकी है। इतना ही नहीं नगरपालिका ने अमन को 2021 के पहले के दस्तावेज जमा करवाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया था, बावजूद इसके उसने डॉक्यूमेंट जमा नहीं करवाए है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमन वत्स प्रशासन से बड़ा हो गया है या फिर उसको किसी पावरफुल नेता की शह मिली हुई है। 10 से अधिक दुकानें और शोरूम तैयार नगरपालिका की अनुमति के बिना तरावड़ी में खादी की जमीन पर 10 से अधिक दुकानें और शोरूम तैयार कर दिए गए थे, जबकि 4 से 5 दुकानें अभी निर्माणाधीन बताई गईं। इन शोरूम को बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन जमीन पट्टे की होने के कारण दुकानों की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। इसके बावजूद लंबे समय तक मौके पर निर्माण गतिविधियां चलती रही। जानकारी के अनुसार 1970 के दशक में नगरपालिका ने 1 एकड़ से ज्यादा जमीन खादी आश्रम के संचालन के लिए पट्टे पर दी थी। 2019 में पट्टा खत्म, दोबारा बनायासूत्रों की माने तो यह पट्टा अमन वत्स ने 2014 के बाद जालंधर खादी कार्यालय से 39 साल के लिए पट्‌टा करवा था, इसके बाद 2019 में साठगांठ करके इस खादी आश्रम की जमीन का नेचर चेंज करवा कर 10 शोरूम का नक्शा तैयार करवा लिया, लेकिन जब पता चला कि 39 साल का पट्‌टा प्रोजेक्ट के लिए कम है, तो उन्होंने 2021 में दोबारा जालंधर कार्यालय से ही इसको दोबारा 99 साल का पट्‌टा करवा दिया। 2014 के कुछ साल बाद ही यहां पर चल रहा खादी आश्रम बंद हो गया और जमीन कई वर्षों तक खाली पड़ी रही। इसके बाद इस जमीन के उपयोग को लेकर समय-समय पर चर्चाएं होती रही। सूत्रों की माने तो जब जमीन बेचने में दिक्कत आई तो साल 2021 में दूसरा लीज एग्रीमेंट तैयार हुआ जिसमें लीज की मायद 99 वर्षों के लिए कर दी गई। इस लीज एग्रीमेंट के सभी दस्तावेज अभी तक जांचे नहीं गए। बताया गया है कि साल 2019 में इस जमीन को कॉमर्शियल पैलेस में बदलने के प्रयास शुरू हुए थे, लेकिन वह मामला किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पाया। अब 2025 में एक बार फिर इसी जमीन पर दुकानों और शोरूम का निर्माण कर उसे बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। निर्माण रोकने के लिए दिए आदेश खादी आश्रम की जमीन पर बन रही अवैध मार्किट का निर्माण नगरपालिका द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद भी जारी है। नगरपालिका सचिव ने अमन वत्स के नाम दस नोटिस जारी करते भी निर्माण तुरंत रोकने के आदेश दिए थे, लेकिन उन नोटिसों का कोई फायदा नहीं हुआ, निर्माण ज्यों का त्यों चलता रहा। नगरपालिका का दावा वहीं नगरपालिका सचिव अजीत कुमार का कहना है कि नगर पालिका द्वारा दिए गए 2 दिन के टाइम के अंदर भी इन्होंने 2021 से पहले के दस्तावेज अब तक जमा नहीं करवाए हैं। काम रुकवाने के लिए पहले नोटिस जारी कर दिया गया है, अगर दस्तावेज में कमी पाई जाती है तो काम रुकवाने के साथ इन लोगों पर पेनल्टी लगाकर चार्ज लिया जाएगा। सवालों के घेरे में खादी की जमीन अमन वत्स के नाम पट्टा है और नोटिस भी इसको दिए। सूत्रों के अनुसार, अमन ने नक्शा 2019 का दिखाया है, इसी दौरान इन्होंने शो रूम नक्शे अप्लाई कर दिए थे, जबकि दूसरा पट्टा 2021 में जालंधर खादी ग्रामोद्योग से हुआ । सूत्रों की माने तो अमन वत्स के नाम पट्टा है। अमन के अंडर एक सरकारी टीचर अर्जुन और दूसरा बिजनेस मैन अमित जैन काम कर रहे है और ये लोग शोरूम का नक्शा दिखाकर लोगों को बहकाने का काम कर रहे है और इस जमीन में इंवेस्ट करवा रहे है। जमीन की नेचर चेंज नहीं, शोरूम कैसे बने एडवोकेट संजीव मंगलौरा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि पट्टे के दौरान जमीन का नेचर चेंज नहीं किया जा सकता? अब सवाल यह उठता है कि नगरपालिका ने अगर नक्शा पास किया है तो किस बिनाह पर किया है? जबकि खादी की जगह पर खादी का ही काम होना था लेकिन यहां पर शोरूम के नक्शे बना दिए गए। इसमें सत्ताधारी नेताओं की शह की भी बू आ रही है, क्योंकि नोटिस के बावजूद भी काम नहीं रोका गया। एमई और नगरपालिका का कहना है कि हम इसको तोड़ेंगे। तरवाड़ी के इस मामले में प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और खादी आश्रम की इस जमीन को बचाया जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:34 am

आरती राव ने परिवार की राजनीतिक विरासत पर ठोकी दावेदारी:बोलीं, चुनाव कहीं से लड़े, पहले की तरह हमारी ही रहेगी दक्षिणी हरियाणा में सरदारी

मंगलवार को पांच दिन के दक्षिणी हरियाणा के दौरे के पहले दिन आरती राव ने रामपुरा हाउस की राजनीतिक विरासत पर अपना दावा ठोक दिया। पिता पर लगातार हमला कर रहे विरोधियों को जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि हम चुनाव चाहे कहीं से भी लड़े, परंतु पहले ही तरह दक्षिणी की सरदारी तो हमारी रहेगी। जिस प्रकार से अब तक मेरे पिता अपने क्षेत्र और लोगों की ईमानदारी के साथ लड़ाई लड़ते रहे हैं, मैं उनके पदचिन्हों पर चलते हुए कभी भी उससे पीछे नहीं हटूगी। राव नरबीर के विरोधी को चुनाआरती राव ने अपने पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन विरोधियों को जवाब देने के लिए राव नरबीर सिंह के विरोधी मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत सिंह के घर को चुना। डॉ. इंद्रजीत सिंह के घर से आरती ने कहा कि हरियाणा में मेरे पिता की तरह इमानदार और साफ छवि का शायद ही कोई दूसरा नेता हो। यही कारण है कि दक्षिणी हरियाणा की जनता ने उन्हें छह बार सांसद चुना है। देश में शायद ही कोई नेता जनता द्वारा 6 बार सांसद और चार बार विधायक चुना गया हो। अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ूंगीआरती राव ने कहा कि जिस प्रकार से मेरे पिता और परिवार ने क्षेत्र के हकों और अपने लोगों की लड़ाई लड़ी है, मैं उससे कभी पीछे नहीं हटूंगी। परिस्थितयां चाहे कैसी भी हो अपने क्षेत्र और लोगों की लड़ाई अपनी अंतिम सांस तक लड़ूगी। अपने परिवार द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों कभी नहीं छोड़ूगी। 20 दिन बार 75 के होंगे राव इंद्रजीत सिंहकेंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस साल 11 फरवरी को 75 साल के हो जाएंगे। राव इंद्रजीत सिंह ने खुद 2029 का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी, हालांकि बाद में इससे पलट भी गए थे। ऐसे में 2029 का चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है। यही कारण है कि राव इंद्रजीत सिंह के विरोधी 2029 के चुनाव से पहले अपना कद दक्षिणी हरियाणा में बढ़ाना चाहते हैं। जिससे राव इंद्रजीत सिंह की गैरमौजूदगी में मौका मिला तो उसे भूना सके।राव नरबीर देते रहे हैं चुनौतीराव इंद्रजीत सिंह दक्षिणी हरियाणा में पिछले पांच दशक में सबसे बड़े नेता रहे हैं। कई नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में तो दबदबा बनाया परंतु दक्षिणी हरियाणा में राव इंद्रजीत सिंह को कोई भी सीधी चुनौती नहीं दे पाया है। 1987 में जाटुसाना में राव इंद्रजीत सिंह को हराकर राजनीति सफर शुरू करने वाले राव नरबीर सिंह इसके अपवाद कहे जा सकते हैं। जो राव इंद्रजीत सिंह के विरोध की राजनीति करने के बाद भी रेवाड़ी और रेवाड़ी से बाहर अपनी पहचान बनाए रखने में सफल रहे हैं।आज अटेली विधानसभा में कार्यक्रमआरती राव अपने पांच दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अपने विधानसभा अटेली में गांव सराय से कार्यक्रम की शुरुआत और गुर्जरवास में खत्म करेंगी। कार्यक्रम में सुरानी, छापड़ा सलीमपुर, खोड़ में ग्रामीणों से रूबरू होंगी। पहले दिन आरती राव ने मानेसर में नगर निगम मेयर और पार्षदों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम किए थे।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:33 am

खरगोन के बजरंगनगर में सड़क-नाली नहीं:लोगों ने पार्षद, नपा के बाद कलेक्टर से की शिकायत, 30 साल से सुविधाएं नहीं

खरगोन के जैतापुर स्थित वार्ड 7 के बजरंगनगर क्षेत्र में सड़क, नाली और साफ-सफाई की गंभीर समस्या है। निवासियों का आरोप है कि पिछले 25-30 वर्षों से वे इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि घरों का पानी बाहर सड़कों पर बहता रहता है, जिससे गंदगी फैलती है। बजरंगनगर के नीलेश पाठक और मनीषा दशोरे सहित अन्य निवासियों ने बताया कि सड़क और नाली न होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति भी बन जाती है। निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहले स्थानीय पार्षद गंगाबाई राठौड़ और नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की थी। हालांकि, उनका आरोप है कि इन शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर से संपर्क कर अपनी स्थिति से अवगत कराया। मामले में डिप्टी कलेक्टर पी.एस. अगास्या ने निवासियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने कार्रवाई के लिए संबंधित आवेदन नगर पालिका को भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:31 am

रायपुर में रेप के आरोपी का घर-दुकान ढहाया गया:बुजुर्ग ने 5 दिन तक बच्ची से किया था दुष्कर्म, अब अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

रायपुर में 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का घर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) ने 9 साल की बच्ची से लगातार 5 दिनों तक रेप किया था। आरोप है कि उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया और लगातार पांच दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद नगर निगम ने आरोपी के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है। क्या है पूरा मामला अब्दुल अंसारी नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द के कारण रोती हुई जमीन पर लेटी थी। चाची जब उसे नहलाने ले गई और दर्द की वजह पूछी, तब बच्ची ने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी बच्ची ने बयान में बताया कि आरोपी गलत काम करने के बाद किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था, जिस वजह से वह डर के कारण चुप रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी का वीडियो भी सामने आया है। नगर निगम ने भी लिया एक्शन रेप के आरोपी के खिलाफ नगर निगम ने भी सख्त रुख अपनाया। उसके अवैध मकान को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। इस संबंध में रायपुर की मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरोपी का मकान नगर निगम के नियमों के खिलाफ बनाया गया था। 16 जनवरी को मकान पर नोटिस चस्पा किया गया था, जिसमें तय समय के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए थे। तय अवधि में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अब तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। नगर निगम प्रशासन ने साफ किया है कि गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। अवैध निर्माण के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े NCRB के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में बच्चियों से रेप के मामले डेढ़ गुना बढ़े हैं। इस कैलकुलेशन को और सिंपलीफाई किया जाए तो पिछले 5 साल में बच्चियों से रेप का प्रतिशत 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। .................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बच्ची से रेप करने वाले बुजुर्ग का VIDEO: पुलिस संग लाठी के सहारे चलता दिखा, लोगों ने अपशब्द कहे, 5 दिन तक दुष्कर्म किया था रायपुर में 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65 साल) का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अब्दुल को पुलिस ले जाती दिख रही है। बुजुर्ग आरोपी ठीक से चल नहीं पा रहा था और लाठी का सहारा ले रहा था।इस दौरान लोगों ने बुजुर्ग को देख अपशब्द कहे और नाराजगी जताई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:30 am

ग्रेटर नोएडा हादसे में लापरवाही उजागर:इंजीनियर की मौत से 15 दिन पहले उसी जगह ट्रक टकराया, टूटी थी दीवार

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार दुर्घटनास्थल पर 15 दिन पहले भी एक गंभीर हादसा हुआ था। 31 दिसंबर की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले की दीवार से टकरा गया था, जिससे दीवार टूट गई थी। इसके बावजूद नोएडा प्राधिकरण ने इतने दिनों तक न तो दीवार की मरम्मत कराई और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए। प्राधिकरण ने न तो टूटे हिस्से की मरम्मत कराई और न ही हादसे वाले स्थान पर बैरिकेडिंग या रिफ्लेक्टर लगाए। यदि समय रहते दीवार ठीक कर दी जाती या आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाते, तो संभव है कि युवराज मेहता के साथ यह दर्दनाक हादसा न होता। 31 दिसंबर की रात की तस्वीरें आईं सामने 31 दिसंबर की रात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें घने कोहरे के बीच ट्रक के नाले की दीवार से टकराने और दीवार टूटने का दृश्य कैद है। नाले की दीवार टूटने के कारण ही ट्रक वहीं रुक गया था, अन्यथा वह भी युवराज की कार की तरह नाले के पानी में समा सकता था। हादसे के बाद जागा प्राधिकरण स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर पहले कई स्थानों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं थी। युवराज के हादसे के बाद ही प्राधिकरण हरकत में आया और अब वहां लाइटें लगवाई गई हैं, साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:20 am

डूंगरपुर में नई पेयजल पाइपलाइन की टेस्टिंग शुरू:सभापति और अधिकारियों ने घरों में जाकर पानी का दबाव परखा

डूंगरपुर शहर के अशोक नगर कॉलोनी में रुडिप (RUIDP) और नगर परिषद ने पेयजल पाइपलाइन की टेस्टिंग शुरू की है। इस दौरान सभापति अमृत कलासुआ के मार्गदर्शन में रुडिप के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई पाइपलाइन का वाल्व खोलकर पानी की आपूर्ति जांची। टेस्टिंग के दौरान सभापति कलासुआ, उपसभापति, पार्षद भावना राव और हीना जोशी के साथ अशोक नगर क्षेत्र के विभिन्न घरों में गए। उन्होंने निवासियों से पानी के दबाव और आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। पहले 25 साल पुरानी थी पाइपलाइनसभापति ने बताया कि कॉलोनी में करीब 25 साल पुरानी पाइपलाइन थी, जिससे आए दिन टूटने और कम दबाव में पानी आने की शिकायतें मिल रही थीं। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने शहर के सभी क्षेत्रों में नई पाइपलाइन बिछाने का कदम उठाया है। अब धीरे-धीरे इन नई पाइपलाइनों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों में खुशी का माहौलनई पाइपलाइन से पानी आने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। अधिकारियों ने पाइपलाइन के दबाव, पानी की गुणवत्ता और प्रवाह का परीक्षण किया। उन्होंने मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी वार्डों में नियमित और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस टेस्टिंग अभियान में सभापति अमृत कलासुआ के साथ आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता अनिल पाटीदार, सुजीत शरण, माया पाटीदार और संवेदक फर्म के सुनील ठक्कर, मामुन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मोहल्लेवासियों की खुशियां छलकीइधर पानी आने के बाद अधिकारियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने आस पड़ोस में लोगों को बुलाकर प्रेशर से पानी आने की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि दूसरी मंजिल टंकी तक पानी आराम से पहुंच रहा है। उन्होंने कहा की पहले घरों के बाहर नलों में कम दबाव में पानी आता था। अब पर्याप्त दबाव से पानी आ रहा है। अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में पूरे शहर में प्रेशर टेस्टिंग पूरी कर नियमित सप्लाई शुरू की जाएगी, जिससे पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी। धीरे-धीरे अन्य मोहल्ले में होगी टेस्टिंगशहर में पानी की समस्या को देखते हुए नई पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में पूरे शहर में प्रेशर टेस्टिंग पूरी कर नियमित सप्लाई शुरू की जाएगी, जिससे पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:18 am

पाली में फैक्ट्री में लगी आग:अडान पर सूख रहे 300 कपड़े के थान जले

पाली में एक फैक्ट्री में अज्ञात कारण से आग लग गई। हादसे में अडान पर सूख रहे करीब 300 कपड़े के थान जल गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वर्ना नुकसान और बढ़ जाता।जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर को पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में नगमा ब्लीचिंग फैक्ट्री में हुई। आग लगने से फैक्ट्री परिसर में सूख रहे कपड़े के करीब 300 थान जलकर राख हो गए। घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत रीको कार्यालय में सूचना देकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कपड़े का भारी नुकसान हो चुका था। फैक्ट्री मालिक अली ने बताया कि पारिवारिक कार्य के चलते वे फैक्ट्री से बाहर थे। स्टाफ ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। कर्मचारियों ने स्वयं पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री के बॉयलर से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी, क्योंकि जिस स्थान पर आग लगी वहां न तो बिजली के तार थे और न ही कोई अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:18 am

धौलपुर में आज 5 घंटे बिजली बंद:220 केवी जीएसएस पर रख-रखाव से कई फीडर रहेंगे प्रभावित

धौलपुर में आज बुधवार को 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 220 केवी जीएसएस धौलपुर थर्मल पर रख-रखाव और मरम्मत कार्य के कारण यह कटौती की जाएगी।जीएसएस की अधिशाषी अभियंता संध्या चौहान ने बताया कि इस दौरान 132 केवी जीएसएस रीको, मनिया, मरैना, राजाखेड़ा, बाड़ी, बसेड़ी और सरमथुरा से निकलने वाले सभी फीडर बंद रहेंगे। इसके अलावा 220 केवी जीएसएस धौलपुर से जुड़े सभी ग्रामीण फीडर और 33 केवी बसई डांग एवं सैपऊ फीडरों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होगी।इस दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:14 am

प्रोटेक्शन अफसर के 4-पद,मिनीमम-मार्क्स भी नहीं ला पाए,सिर्फ एक सिलेक्ट:असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 सब्जेक्ट की मॉडल आंसर-की पर आज से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मुख्य सूची जारी की है, जिसमें केवल एक अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है। हालांकि, ये वैकेंसी चार पदों के लिए थी। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 को जारी विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थी की पात्रता जांच के बाद यह मुख्य सूची तैयार की गई है। इसमें सिर्फ एक कैंडिडेट को सफल माना गया है। संबंधित सेवा नियमों के अनुसार, विज्ञापित पदों के 50 प्रतिशत के लिए आरक्षित सूची तैयार करने का प्रावधान है, लेकिन मुख्य सूची के बाद न्यूनतम पासिंग मार्क प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण आरक्षित सूची नहीं बनाई गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम के 8 सब्जेक्ट की मॉडल आंसर-की पर आज से दर्ज कराएं आपत्ति इसके अलावा, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के तहत फिलॉसफी, टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग, ज्योग्राफी, ABST, सोशियोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग तथा स्टेटिस्टिक्स विषयों की मॉडल आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आशुतोष गुप्ता ने कहा कि इन विषयों की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर आपत्ति है, तो वे 21 से 23 जनवरी 2026 तक रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति आपत्ति शुल्क 100 रुपए है। मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आपत्तियां मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही दर्ज करनी होंगी। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही सब्मिट करनी होगी। यदि प्रमाण अटैच नहीं होंगे, तो आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज नहीं करा सकता। जानिए फीस और आवेदन प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:11 am

सीकर में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी 30 मीटर रही:न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज, 2 दिन बाद आंधी-बारिश का अलर्ट

सीकर जिले में ठंड का मौसम लगातार कायम है। बीते एक हफ्ते में मौसम में तेज बदलाव आया है। आज न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। सीकर में आज का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को भी यहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री ही रहा था। आज तापमान में गिरावट के साथ-साथ सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। बावड़ी इलाके में हाईवे पर कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी मुश्किल हुई, और सुबह 9 बजे तक हेडलाइट्स जलाकर ही गुजरना पड़ा। कोहरे के कारण बावड़ी, ठिकरिया और सांवलपुरा इलाकों में विजिबिलिटी सिर्फ 30 से 50 मीटर तक सीमित रही। पिछले 48 घंटों से सीकर क्षेत्र में सर्दी फिर से बढ़ गई है। सीकर जिले के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री और अधिकतम 24.3 डिग्री रहा था। मंगलवार शाम 4 बजे से ही लोग ठंड से कांपते दिखे। अब सीकर इलाके में 22 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव की उम्मीद है। मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2 दिन बाद सीकर के मौसम में नए वेदर डिस्टरबेंस का प्रभाव देखने को मिलेगा। 22 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बदलाव देखने को मिलेंगे। 23 जनवरी को सीकर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह कोहरा छाने से सर्दी का एहसास तेज हो रहा है। 22-23 जनवरी को सीकर समेत शेखावाटी के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:11 am

रेवाड़ी में पारिवारिक विवाद में चले लाठी-डंडे, VIDEO:बहू ने मायके से बुलाए 25 व्यक्ति; मारपीट, तोड़फोड़ कर जेवर निकाले; पुलिस तमाशबीन बनी

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में पारिवारिक कलह रिश्तेदारी के विवाद में तब्दील हो गया। ससुरालपक्ष ने बहू के मायके पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों पर घर में घुसकर लाठी डंडों और तेजधार हथियारों से हमला करने और घर में तोड़फोड़ कर अलमारी से गहने चुराने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की महिलाएं वीडियो में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर भी सवाल उठा रही हैं। महिलाएं कह रही हैं कि परिवार पीट रहा था और आप खड़े देख रहे थे। पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना होता है, आप हमलावरों को रोका क्यों नहीं। वीडियो में पुलिसकर्मी भी परिवार को सफाई देते दिख रहे हैं। सास-ससुर की प्रताड़ना का आरोपधारूहेड़ा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी योगेश उर्फ सोनू ने धारूहेड़ा पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि 17 फरवरी 2023 को उसकी शादी गंगायचा अहीर निवासी युवती महिमा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद महिमा ने मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।18 नवंबर को हुआ था लिखित समझौता योगेश ने बताया कि जब महिमा की हरकतें बर्दाश्त से बाहर हो गई तो उसके परिवार को बुलाया। दोनों पक्षों के बीच 18 नवंबर को धारूहेड़ा थाना में लिखित समझौता हुआ। इसके बाद महिमा में बदलाव देखने को मिला और वह हमारे साथ हमारे घर रह रही थी। अचानक पहुंचे 20-25 लोगों ने किया हमलायोगेश ने बताया कि बीती रात महिमा ने अपने घर फोन किया। जिसके बाद उसके मायके से 20-25 लोग आए और मेरे व मेरे परिवार पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घर में तोडफ़ोड़ कर अलमारी गहने भी उठा लिए। जिन्हें सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनकी कार से बरामद किया। हमले में मेरे माता-पिता, चाचा, बुआ-फूफा, भाई और अन्य घायल हो गए। आरोपियों ने उसे अगले 15 दिन में जान से मारने की धमकी भी दी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:05 am

टोंक के CRPF इंस्पेक्टर छत्तीसगढ़ में शहीद:राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार आज, पत्नी को कहा था-इस साल बेटे की शादी करेंगे

टोंक के CRPF इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव दौलतपुरा लाया जाएगा। घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ तिराहा से तिरंगा यात्रा निकालने के बाद राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद जवान के गांव में सन्नाटा और घर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों, रिश्तेदारों और परिचितों का घर पर लगातार आना-जाना लगा हुआ है। मंगलवार रात से ही बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर जुटे हुए हैं। CRPF इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा की पत्नी लादी देवी (52) से आखिरी बार एक दिन 19 जनवरी की रात 8 बजे बात हुई थी। इस साल बेटे की शादी करने की तैयारी चल रही थी। एक महीने की छुट्‌टी लेकर घर आने की बात कही थी। लेकिन अगले दिन 20 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान हादसा हो गया। बाइक समेत खाई में गिर जाने से शहादत हो गई। इनपुट: अविनाश मीणा घाड़, घाड़।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:04 am

बच्चे के दिल में छेद,सरकारी डॉक्टर ने महंगे हॉस्पिटल भेजा:जयपुर के CMHO का दावा- हमने फ्री में ऑपरेशन करवाया, परिवार बोला- ये झूठ

जयपुर में एक 4 साल के मासूम के दिल के छेद के ऑपरेशन का क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (फर्स्ट) और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम फ्री में इलाज कराने का दावा कर रही है। वहीं, परिजन इस दावे को झूठा बता रहा हैं। उनका कहना है बच्चे का ऑपरेशन उन्होंने अपने खर्चे पर सत्य साईं हॉस्पिटल (अहमदाबाद) में कराया है। अब सीएमएचओ के मामले में जांच की बात कह रहे हैं। ये है पूरा मामला जयपुर के घाटगेट एरिया के रहने वाले 4 साल के रुद्र के जन्म से दिल में छेद था। करीब तीन साल तक जयपुर में ही जे.के.लोन हॉस्पिटल में उसका इलाज हुआ। इस दौरान बच्चा आंगनबाड़ी जाने लगा। वहां मौजूद कर्मचारियों बच्चे की हेल्थ की जानकारी सीएमएचओ फर्स्ट के अधीन आने वाली RBSK टीम को दी। टीम के डॉ. कैलाश गर्ग ने बच्चे को चेक किया। उसे इलाज के लिए जयपुर के नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, प्रताप नगर रेफर कर दिया। आश्वासन दिया कि वहां ​बच्चे का इलाज फ्री होगा। हॉस्पिटल में जांच और रजिस्ट्रेशन के भी पैसे लिए परिवार का दावा है कि नारायणा हॉस्पिटल में सबसे पहले डॉक्टर फीस और ​रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 रुपए लिए गए। यहां हुई जांच में करीब 4 हजार रुपए का खर्च हुआ। हॉस्पिटल प्रशासन ने बच्चे के ऑपरेशन पर करीब साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा होने की जानकार दी। लेकिन इसमें से केवल 1 लाख रुपए ही परिजनों को देने की बात कही। एक लाख रुपए के अभाव में परिजन बच्चे को लेकर वापस घर लौट आए। इस बीच RBSK की टीम ने इस पूरे केस की मॉनिटरिंग के लिए जिस एनजीओ को निर्देश दिए थे, उस एनजीओ और टीम के किसी सदस्यों ने परिजन की कोई मदद नहीं की। अहमदाबाद हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने पहुंचे बच्चे के माता प्रेरणा और पिता करण योगी ने बताया- नारायणा हॉस्पिटल में दिखाने के करीब 12 दिन बाद 1 दिसंबर को परिचित की सलाह पर अहमदाबाद पहुंचे। यहां बच्चे को सत्य साईं हॉस्पिटल में एडमिट कराया। यहां हॉस्पिटल प्रशासन ने उनकी बच्चे को भर्ती किया। दो दिन बाद उसका ऑपरेशन करके उसे 10 दिन बाद छुट्टी दे दी। सीएमएचओ की टीम ने बताया अपनी उपलब्धि ऑपरेशन होने के करीब एक माह बाद जयपुर सीएमएचओ फर्स्ट और उनकी टीम ने इस पूरे केस को RBSK की टीम का अहम प्रयास बताया। उन्होंने ऑपरेशन का क्रेडिट लेते हुए इसकी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। सरकार को भी इसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी। नारायणा पैनल में नहीं, लेकिन वहां ऑपरेशन का पैसा नहीं लगता RBSK टीम के सदस्य डॉ. कैलाश गर्ग का कहना है कि नारायणा हॉस्पिटल RBSK के पैनल में नहीं है। वहां कुछ पैसा (ओपीडी में होने वाले ट्रीटमेंट का खर्च) लगता है। अगर ऑपरेशन करवाते हैं तो वह फ्री होता है। रुद्र वाले मामले में भी ओपीडी चार्जेज मांगे थे, लेकिन परिजन के पास थे नहीं तो उन्होंने इलाज वहां नहीं करवाया। सीएमएचओ ने कहा- जांच करवाएंगे जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत ने बताया- RBSK की टीम ने रूद्र को इलाज के लिए अहमदाबाद नहीं भेजा। यह मेरी जानकारी में नहीं है। मुझे यही बताया गया की इलाज टीम के सहयोग से करवाया गया है। अगर टीम के सहयोग से इलाज नहीं करवाया गया है तो मैं इस केस को पता करवाता हूं। क्या है RBSK योजना और उसके नियम केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इसमें 18 साल तक के बच्चे जो जन्मजात गंभीर बीमारी (RBSK में लिस्टेड 40 बीमारी) से पीड़ित होता है। केन्द्र सरकार उसके इलाज का पूरा खर्च उठाती है। इसके लिए हर सीएमएचओ के स्तर पर RBSK टीमों का गठन किया जाता है। ये टीमें साल में एक अपने एरिया के सरकारी स्कूलों में, दो बार आंगनबाड़ी केन्द्र में विजिट करती है और इस तरह के बच्चों को चिह्नित करती है। एनजीओ की मदद भी उपलब्ध कराई जा सकती है इन बच्चों को चिह्नित करने के बाद टीम इन बच्चों का प्राथमिक स्तर पर बीमारी की जांच करवाकर उसको आगे के इलाज के लिए सरकार के अनुबंधित हॉस्पिटलों में रेफर करती है। अगर किसी बच्चे का इलाज संबंधि जिले के बाहर या राज्य के बाहर होता है तो उसे एनजीओ के जरिए भेजा जाता है। ये एनजीओ आने-जाने समेत तमाम खर्च वहन करती है और उसका भुगतान केन्द्र सरकार से लेती है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:01 am

जयपुर में लगातार सड़कों पर फैल रहा कचरा:बंद लाइट, आवारा कुत्ते और सीवर चैंबर धंसे, जनता परेशान, शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान

राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों से नागरिक सुविधाओं को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आ रही हैं। कचरे की नियमित सफाई नहीं होने, पोल लाइटें बंद रहने, कॉलोनियों में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और सीवर के चैंबर धंसने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई कॉलोनियों में समय पर कचरा नहीं उठाया जा रहा है। सड़कों और खाली जगहों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बदबू फैल रही है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। वहीं कई इलाकों में पोल लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा रहता है और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। कॉलोनियों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा कई जगहों पर सीवर का चैंबर अंदर धंस गया है, जिससे सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें वार्ड नंबर 81 महारानी फार्म से कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्लॉट नंबर 69 के पास पिछले छह महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। रात के समय इलाके में पूरी तरह अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में डर बना रहता है, वहीं चोरी और असामाजिक गतिविधियों की आशंका भी बढ़ गई है। वार्ड नंबर 52 हनुमान नगर से हरीश ने शिकायत दर्ज कराई है कि इलाके की मुख्य सड़क पर एक प्लॉट में सूखा कचरा जमा कर रखा गया है। यहां लगातार कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, लेकिन सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। कचरे के ढेर के कारण आसपास बिच्छू और चूहे निकलने लगे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बढ़ गया है। बदबू और गंदगी के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वार्ड नंबर 59 जयसिंहपुरा से शैलेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि जयसिंहपुरा कॉलोनी में करीब 15–20 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। इसके कारण बच्चों और बुजुर्गों पर हमले का खतरा लगातार बना हुआ है। सुबह-शाम टहलने या स्कूल जाने वाले बच्चों को डर के साये में निकलना पड़ता है। कई बार कुत्तों का झुंड लोगों के पीछे दौड़ पड़ता है, जिससे हादसे की आशंका रहती है। वार्ड नंबर 13 झोटवाड़ा से अंकित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके इलाके में सीवर का चैंबर अंदर धंस गया है। इस वजह से सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया है और किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। सड़क पर अचानक बना यह गड्ढा वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक है। खासकर रात के समय दिखाई नहीं देने के कारण दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की आशंका ज्यादा रहती है। आम जनता ने आरोप लगाया कि इन समस्याओं को लेकर बार-बार संबंधित विभागों में शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि कचरा, लाइट, आवारा कुत्तों और सीवर से जुड़ी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.राजधानी जयपुर में बिगड़े हालत:खुले सीवर, गड्ढे और अंधेरी सड़कों से परेशान जनता, मूक दर्शक बना प्रशासन 2.जयपुर में बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था:धन्वंतरी अस्पताल समेत कई वार्डों में सड़कों पर गंदा पानी, बदबू और जाम से जनता परेशान 3.जयपुर में लगातार बिगड़ रहे हालात:कचरा, टूटी सड़कें, सीवर लाइन लीकेज, बंद पोल लाइटों से जनता परेशान 4.जयपुर के वार्डों में गंदगी का अंबार:सड़कों पर पानी भरा और गड्ढों से बढ़ी परेशानी, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 5.जयपुर में जन समस्याओं की खुली पोल:कचरे से मोहल्ले बेहाल; शिकायतों के बाद भी नगर निगम बेपरवाह 6.जयपुर में आम जनता की बढ़ी परेशानी:वार्डों में गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कों से हाल बेहाल, शिकायतों के बाद भी नगर निगम की लापरवाही 7.जयपुर में खुले ट्रांसफॉर्मर और अवैध वसूली से लोग परेशान:जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से हालात खराब, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 8.जयपुर में कचरा, पानी और बेसहारा पशु बने परेशानी:शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्या 9.जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी 10.टूटी सड़कें, बहता पानी और अंधेरे में पार्क:जयपुर के वार्डों में बदहाल हालात से लोग परेशान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:01 am

इंदौर में ठग के खिलाफ दो मामले दर्ज:कार किराए पर ली और बेच दी, प्रॉपर्टी का कब्जा छोड़ने के लिए मांगे 20 लाख

इंदौर में कार किराए पर लेकर बेचने और प्रॉपर्टी से जुड़ी ठगी करने वाले सुदामा नगर निवासी युवक के खिलाफ अन्नपूर्णा पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपी पर इससे पहले भी जूनी इंदौर, राजेंद्र नगर सहित अन्य थानों में ठगी के कई मामले दर्ज होना सामने आया है। अन्नपूर्णा पुलिस ने न्यू गौरीनगर निवासी रामेन्द्र भदौरिया की शिकायत पर संजय करिरा उर्फ कालरा पुत्र अशोक निवासी सुदामा नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रामेन्द्र निजी नौकरी करता है और उसने जनवरी 2025 में एक कार खरीदी थी। यह कार उसने 24 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर संजय को दी थी। पुलिस आरोपी संजय करिरा उर्फ कालरा की तलाश में जुटी हुई है और उसके पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी आरोपी संजय ने केसरबाग रोड पर ‘इंजीनियरिंग ऑटो डिटेलिंग’ के नाम से काम शुरू किया है। शुरुआती कुछ महीनों तक उसने किराया नकद दिया, लेकिन बाद में किराया देना बंद कर दिया। जब रामेन्द्र ने कार वापस मांगी तो आरोपी ने विवाद करते हुए दो लाख रुपए की मांग की और रकम नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कार की जानकारी निकालने पर पता चला कि आरोपी ने कार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है और जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी निकाल दी थी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास इस्लाम पटेल निवासी नेमावर रोड सहित अन्य तीन लोगों की कारें भी हैं। अब तक करीब 11 लोगों से इसी तरह की ठगी किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। दुकान मालकिन से 20 लाख की डिमांड अन्नपूर्णा पुलिस ने दूसरे मामले में केसरबाग रोड स्थित एक गैराज की मालकिन राधिका सोलंकी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धमकी और अवैध मांग का प्रकरण दर्ज किया है। राधिका ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले यह गैराज वैभव जोशी को किराए पर दिया था, जिसने उनकी जानकारी के बिना संजय को दुकान सौंप दी। संजय यहां वॉशिंग सेंटर के साथ कार किराए पर देने का काम करता था। हाल ही में उन्हें संजय द्वारा कारों की धोखाधड़ी की शिकायतें मिलने लगीं। बीते एक महीने से दुकान बंद थी और आरोपी केवल बाहर आकर चला जाता था। दुकान खाली कराने पहुंचने पर आरोपी ने अभद्रता करते हुए दुकान अपने नाम कराने या 20 लाख रुपए देने की मांग की। साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों का नाम लेकर धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:01 am

हरियाणा में वेटनरी सर्जन की भर्ती कैंसिल:आवेदन शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही HPSC का फैसला; 162 पोस्ट निकली थी

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने वेटनरी सर्जन की भर्ती कैंसिल कर दी है। भर्ती का विज्ञापन 14 जनवरी को आया था, जिसे 20 जनवरी को देर शाम वापस ले लिया गया। खास बात यह है कि 20 जनवरी को भर्ती आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा वेटनरी सर्जन के 162 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें जनरल के लिए 46, डीएससी के लिए 21, ओएससी के लिए 21, बीसी ए के लिए 46, बीसीबी के लिए 12 व ईडब्ल्यूएस के लिए 16 पद रिजर्व रखे गए हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती में करीब रिजर्व कैटेगरी के 40 पद बैकलॉग के शामिल हैं। जिनको भरा जाना था। जिसमें डीएससी के लिए 5, ओएससी के लिए 4, बीसी ए के लिए 29, बीसी बी के 2 पद शामिल हैं। भर्ती से जुड़े कुछ अहम पाइंट...

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 9:00 am

सिवनी में रात में सड़क पर निकले पुलिसवाले:6 वाहन चालकों से 2700 रुपए वसूले, 50 को समझाइश दी

कोतवाली पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रात्रिकालीन गश्त की। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का दौरा किया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वाहन चालकों और दुकानदारों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। यह गश्त आगामी तीज-त्योहारों के मद्देनजर की गई, जब रात्रिकाल में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की आशंका रहती है। साथ ही, बाजारों में खरीदारी के कारण भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना भी रहती है। इन संभावित परिस्थितियों को देखते हुए कोतवाली पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि थाना स्टाफ ने रात्रिकालीन रोड पेट्रोलिंग की। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त बाजार क्षेत्रों और नदी तटों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस ने सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया और दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने वाहन खड़े न करने की समझाइश दी, ताकि यातायात बाधित न हो। गश्त के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर रहे 6 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 2700 रुपए का समन शुल्क वसूला। इसके अतिरिक्त, लगभग 50 वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील करते हुए समझाइश दी गई। पुलिस ने कार से आने-जाने वाले नागरिकों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी कोई आपराधिक गतिविधि या असामाजिक तत्व उत्पात मचाते दिखाई दें, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:58 am

SIR के लिए बढ़ सकता है दावा-आपत्ति का समय:राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, केंद्र से मंजूरी के बाद होगी आधिकारिक घोषणा

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत दावा-आपत्ति की समय-सीमा एक हफ्ते के लिए बढ़ाई जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। अब केंद्रीय स्तर से मंजूरी मिलने के बाद इसे लेकर आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है। दरअसल, SIR प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिनका सत्यापन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। निर्वाचन आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में लाखों मामलों में अभी भी नोटिस पेंडिंग हैं, वहीं हजारों प्रकरणों में सुनवाई और फाइनल निर्णय बाकी है। इसी को देखते हुए दावा-आपत्ति की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 22 जनवरी तक है दावा-आपत्ति का समय वर्तमान में छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया के तहत दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी तय है। इसके बाद 22 जनवरी से 21 फरवरी तक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, बल्कि पहले से प्राप्त दावों और आपत्तियों का ही सत्यापन होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, SIR प्रक्रिया में करीब 6.40 लाख ऐसे मतदाता सामने आए हैं, जिन्हें ‘नो-मैपिंग’ की श्रेणी में रखा गया है। यानी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) इन मतदाताओं तक नहीं पहुंच पाए। इसकी वजह कई मामलों में पता न मिलना, घर बंद होना या लंबे समय से उस पते पर निवास न होना बताई गई है। ऐसे सभी नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद संबंधित मतदाता को तय समय-सीमा के भीतर एसडीएम के सामने उपस्थित होकर 13 मान्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद ईआरओ यह तय करेंगे कि नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा या नहीं। ईआरओ के फैसले से असंतुष्ट होने पर मतदाता को जिला कलेक्टर के पास अपील का अधिकार भी दिया गया है। 2003 की सूची बना आधार, अगले SIR में 2025 की सूची होगी निर्णायक फिलहाल SIR प्रक्रिया में 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। सत्यापन के दौरान यह देखा जा रहा है कि संबंधित मतदाता का नाम 2003 की सूची में दर्ज था या नहीं। जिन लोगों के नाम उस सूची में नहीं हैं, उनसे रिश्तेदारों के नाम और संदर्भ मांगे जा रहे हैं। जिन मामलों में रिश्तेदारों के नाम भी उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें ‘सी कैटेगरी’ में रखकर अलग से नोटिस जारी किए गए हैं। ऐसे मतदाताओं से अब 13 तरह के दस्तावेजों में से कोई एक मांगा जा रहा है, जो कई लोगों के लिए जुटाना आसान नहीं है। निर्वाचन अधिकारियों का मानना है कि यही चुनौती अगले SIR में और बढ़ेगी, जब 2025 की मतदाता सूची को आधार बनाया जाएगा। SIR को लेकर सियासी हलचल भी तेज SIR प्रक्रिया में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर आ रही शिकायतों के बीच राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने भी दावा-आपत्ति की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की है। पार्टी का कहना है कि ईआरओ और बीएलओ स्तर पर कई जगहों पर दावा-आपत्ति फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं और योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल होने से रह जा रहे हैं। इन्हीं तमाम पहलुओं और लंबित मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा-आपत्ति की समय-सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। अब केंद्रीय निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद इस पर अंतिम फैसला और औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:57 am

मझगवां तहसील में फिर उजागर हुआ राजस्व शुल्क फर्जीवाड़ा:2500 लिए, सरकारी खजाने में जमा किया सिर्फ 1 रुपया, कियोस्क संचालक पर कार्रवाई

सतना जिले की मझगवां तहसील में राजस्व शुल्क चालान में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने खुशी ऑनलाइन सेंटर के संचालक अजय कुमार रजक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मंगलवार को हुई यह कार्रवाई तहसीलदार डॉ. सुदामा कोल की शिकायत पर की गई है। 2500 लिए, सरकारी खजाने में जमा किया सिर्फ 1 रुपया पुलिस के अनुसार, अजय कुमार रजक ने एक फरियादी से 2500 रुपये राजस्व शुल्क के रूप में लिए, लेकिन सरकारी खजाने में सिर्फ 1 रुपया जमा किया। बाकी रकम उसने अपने पास रख ली और फरियादी को फर्जी रसीद थमा दी। जब यह रसीद तहसील कार्यालय में जमा हुई और उसकी जांच की गई, तब यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में तहसीलदार डॉ. सुदामा कोल ने 13 जनवरी को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि राजस्व शुल्क चालान में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। जांच और जरूरी दस्तावेज जुटाने के बाद पुलिस ने 20 जनवरी को आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मामला दर्ज किया। पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला इससे पहले भी मझगवां में ही कियोस्क संचालक धनबाबू पटेल द्वारा राजस्व शुल्क चालान में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। एसडीएम महिपाल गुर्जर के निर्देश पर मझगवां थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राजस्व शुल्क में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:57 am

देवास में RTO ने स्लीपर बसों की जांच की:सुरक्षा मानकों में कमी पर 65 हजार का चालान, 90 हजार टैक्स वसूला

देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के निर्देशन में आरटीओ जांच दल ने भौंरासा टोल प्लाजा पर कार्रवाई की। इस दौरान लंबी दूरी की स्लीपर बसों में यात्री सुरक्षा मानकों की जांच की गई। जांच दल प्रभारी मीनाक्षी गोखले के नेतृत्व में दल ने बसों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन दरवाजों के खुलने की स्थिति और स्लाइडर की जांच की। ड्राइवर तथा यात्रियों के बीच लगाए गए दरवाजों को तत्काल हटवाया गया। इसके अतिरिक्त, बसों में ओवरलोडिंग और आवश्यक दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की गई। इस कार्रवाई में कुल 45 बसों की जांच की गई। इनमें से 12 बसों में विभिन्न सुरक्षा मानकों में कमी पाई गई, जिसके लिए 65 हजार रुपए का चालान किया गया। एक यात्री बस में टैक्स बकाया होने के कारण उसे जब्त कर 90 हजार रुपए का टैक्स वसूला गया। सभी बस चालकों को यात्री सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए। विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:55 am

अगले 2 दिन रातें और ठंडी होंगी, 2° गिरेगा पारा:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से छत्तीसगढ़ पहुंच रही ठंडी हवा, कोहरा छाएगा; 2 दिन बाद बढ़ेगा तापमान

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों रातें और ठंडी होगी। न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम ड्राई बना रहेगा। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.2C दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.1C अंबिकापुर और जगदलपुर में दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं पहुंच रही हैं, जिसके असर से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। ठंडी हवाओं के कारण रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है। ठंड की ये तस्वीरें देखिए... तीन सिनोप्टिक सिस्टम एक्टिव 1. दक्षिण पाकिस्तान में साइक्लोन सर्कुलेशन 2. ऊपरी और मध्य वायुमंडल में ट्रफ 3. ऊंचाई पर बहने वाली तेज हवा यही सिस्टम छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ा रहा छत्तीसगढ़ में इस सिस्टम के चलते रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। खासकर उत्तर और मध्य भारत से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री तक गिर सकता है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है। दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, धूप निकलेगी, लेकिन सुबह और रात ठंडी बनी रहेंगी। वहीं इन सिस्टम्स का असर सिर्फ ठंडी हवाओं तक सीमित है, इसलिए प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। कुल मिलाकर यह पूरा सिनॉप्टिक सिस्टम उत्तर भारत की ठंड को छत्तीसगढ़ तक पहुंचा रहा है। इसका सीधा असर रात की ठंड बढ़ने, सुबह धुंध और कुछ इलाकों में शीतलहर के रूप में देखने को मिलेगा। बच्चों पर पड़ रहा ठंड का असर कड़ाके की ठंड का असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ रहा है। बीते एक महीने में रायपुर के अंबेडकर समेत निजी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के मुताबिक, बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में जल्दी ठंडा होता है। नवजातों की मांसपेशियां कम विकसित होती हैं, जिससे वे ठंड सहन नहीं कर पाते। वहीं, सीजेरियन डिलीवरी से जन्मे शिशुओं में हाइपोथर्मिया का खतरा और बढ़ जाता है। NICU और SNCU तक पहुंच रहे मामले डॉक्टरों के अनुसार, पर्याप्त सावधानी नहीं बरतने पर बच्चों को एनआईसीयू (NICU) और एसएनसीयू (SNCU) में भर्ती कर इलाज करना पड़ रहा है। नवजात का शरीर अचानक ठंडा पड़ जाना या तापमान सामान्य से कम हो जाना हाइपोथर्मिया का प्रमुख लक्षण है। OPD में मरीजों की भीड़ ठंड के चलते अस्पतालों की ओपीडी में वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अंबेडकर अस्पताल में मेडिसिन, पीडियाट्रिक और चेस्ट विभाग में 600 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। रोजाना 2000 से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है। क्या है हाइपोथर्मिया? हाइपोथर्मिया एक लाइफ थ्रेटनिंग इमरजेंसी स्थिति है। इसमें शरीर का सामान्य तापमान 98.6 फॉरेनहाइट (37 डिग्री सेल्सियस) से नीचे चला जाता है। तापमान गिरने पर शरीर सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता और धीरे-धीरे उसके अहम अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है। पीडियाट्रिशियन डॉ. आकाश लालवानी के अनुसार, ठंड के मौसम में शरीर हवा या पानी के संपर्क में आकर तेजी से अपनी गर्मी खो देता है। शरीर की लगभग 90 फीसदी गर्मी त्वचा और सांस के जरिए बाहर निकलती है। ठंडी हवा या नमी के संपर्क में आने पर यह प्रक्रिया और तेज हो जाती है। अगर कोई व्यक्ति ठंडे पानी में है, तो उसका शरीर हवा की तुलना में 25 गुना तेजी से अपनी गर्मी खोता है, जिससे हाइपोथर्मिया का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। रायपुर में नगर निगम ने कई जगहों पर अलाव रायपुर में शीतलहर का असर बढ़ते ही नगर निगम ने आम लोगों को राहत देने के लिए शहर में अलाव जलाए जा रहे हैं। निगम ने 12 से अधिक लोकेशन पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए थे, ताकि बेघर, राहगीरों और आम नागरिकों को ठंड से तुरंत राहत मिल सके। रायपुर नगर निगम की मेयर मीनल चौबे और कमिश्नर विश्वदीप के निर्देशों के बाद सभी जोन कमिश्नरों और जोन हेल्थ अधिकारियों से रात में फील्ड में रहने और अलाव के इंतजाम की निगरानी करने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की एडवाइजरी स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान, केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें। मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ा मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम में मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है। पिछले कुछ दिनों से रायपुर में दिन का तापमान लगातार प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है। वहीं सूरज ढलते ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में ऑफिस जाने वाले, स्कूली बच्चों काे गर्म कपड़े साथ रखने चाहिए। ताकि अचानक तापमान गिरने का असर तबीयत पर न पड़े। सर्दियों में इम्यूनिटी मजबूत करें गर्म पानी से भाप लेना फायदेमंद अगर बंद नाक की समस्या है तो गर्म पानी से भाप लेना बेहद फायदेमंद है। भाप नाक के जरिए हमारे शरीर में जाकर गर्मी पैदा करती है। नाक में जमा म्यूकस भाप की गर्मी से ढीला हो जाता है, जिससे बंद नाक की समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें। फिर सिर को एक कॉटन टॉवेल से ओढ़ लें। इसके बाद बर्तन का ढक्कन हटाकर 5 से 10 मिनट तक भाप लें। गले में खराश होने पर करें नमक-पानी के गरारे आमतौर पर गले में खराश वायरस के कारण होती है। नमक-पानी के गरारे से इसमें राहत मिलती है। अगर सर्दी-खांसी ज्यादा है तो नमक-पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां भी मिला सकते हैं। तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सर्दी-खांसी में काफी आराम पहुंचाते हैं। इसके लिए कम-से-कम एक कप गर्म पानी में एक चौथाई चम्मच नमक घोलकर गरारे कर सकते हैं। विटामिन C रिच डाइट लें विटामिन C एंटीऑक्सीडेंट्स का काम करती है, जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाती है। विटामिन C की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसके लिए सर्दियों में विटामिन C से भरपूर चीजें जैसे संतरा, नींबू, आंवला को अपनी डाइट में शामिल करें। इससे न सिर्फ इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होगी, बल्कि वायरल इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है। अदरक-तुलसी की चाय बेहद फायदेमंद अदरक और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार हैं। इसकी चाय पीने से वायरल इन्फेक्शन से बच सकते हैं। इसके अलावा तुलसी और अदरक का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। यह शरीर में जमे कफ को बाहर निकलता है। साथ ही सर्दी-ज़ुकाम, खांसी और गले की खराश में आराम दिलाता है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:52 am

सतना में टीपीएम मीटर से कुकिंग ऑयल की जांच:कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग को सौंपा, होटलों में खराब तेल तुरंत पकड़ में आएगा

सतना में नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को आधुनिक टीपीएम मीटर उपलब्ध कराया है। इस मशीन की मदद से अब होटल, रेस्टोरेंट और ठेलों पर इस्तेमाल हो रहे कुकिंग ऑयल की मौके पर ही जांच की जा सकेगी। टीपीएम मीटर यह तुरंत बताता है कि तेल खाने योग्य है या बार-बार उपयोग किए जाने के कारण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो चुका है। दरअसल, एक ही तेल को बार-बार गर्म करने से उसमें टोटल पोलर मटेरियल (TPM) की मात्रा बढ़ जाती है। तय सीमा से अधिक टीपीएम वाला तेल शरीर के लिए जहरीला साबित हो सकता है। होटलों में तुरंत पकड़ में आएगा खराब तेलमंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड़, शीतल सिंह और अशोक कुर्मी ने टीपीएम मीटर से कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केएफसी, होटल यूएसए इन, वीर सिनेमा और गुप्ता समोसा की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान गुप्ता समोसा में समोसे तलने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तेल की जांच की गई, जिसमें टीपीएम स्तर 25 से अधिक पाया गया, जो मानकों से काफी ज्यादा है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही खराब तेल नष्ट कराया और संचालक को सख्त निर्देश दिए कि आगे से समय रहते तेल बदला जाए। पहले जांच रिपोर्ट में लगता था समयखाद्य सुरक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई, न्यायालयीन प्रकरण और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि खाद्य तेल का बार-बार उपयोग करना नियमों के खिलाफ है और सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। पहले इसकी जांच के लिए कोई मशीन उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब टीपीएम मीटर की मदद से तेल की गुणवत्ता तुरंत जांची जा सकेगी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार उपयोग किए गए तेल से हृदय रोग, कैंसर, लीवर की बीमारी, तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं और सूजन जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि सतना में अब खराब और जहरीले तेल के इस्तेमाल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:52 am

एक साल से फरार दुष्कर्म आरोपी पकड़ा:सूरत-मुंबई में ठिकाने बदल रहा था, पुलिस ने गांव में घर से दबोचा

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अंबापुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में अपने ठिकाने बदल रहा था। जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर 2024 को एक पिता ने अंबापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी हरीश पिता लखा (21), निवासी छप्पड़, उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 3 जनवरी 2025 को पीड़िता को दस्तयाब कर लिया। पीड़िता के बयान और जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अपहरण की धाराओं में अपराध प्रमाणित पाया गया। आरोपी हरीश गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस ने सूरत, वड़ोदरा और मुंबई में विशेष टीमें भेजीं, लेकिन आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार को अंबापुरा थानाधिकारी रमेशचंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सहित 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:50 am

इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत:4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा; अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी

इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत हो गई। मौतों का आंकड़ा अब 25 पर पहुंच गया है। भागीरथपुरा के रहने वाले हेमंत गायकवाड़ (51) ने मंगलवार देर रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हेमंत गायकवाड़ उर्फ बाला 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे। पहले उन्हें परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर 7 जनवरी को अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां कई दिनों तक चला। लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, उन्हें सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर और किडनी की बीमारी थी। लेकिन उल्टी दस्त के कारण एडमिट किया गया था। इसके बाद उनकी हालत खराब होती गई हेमंत की 4 बेटियां, कमाने वाला कोई नहीं हेमंत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां- रिया (21), जिया (20), खुशबू (16) और मनाली (12) हैं। पिता की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। बताया जा रहा है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में लंबे समय से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बेटी बोली- अचानक बिगड़ी थी तबीयतगायकवाड़ की बेटी जिया ने बताया, पिताजी को उल्टी दस्त के कारण पहले 24 दिसंबर को वर्मा नर्सिंग होम में एडमिट किया था l 28 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था l इसके बाद घर पर फिर उनकी तबीयत खराब हुई और 8 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया l वहां पता चला कि उन्हें कैंसर और किडनी की तकलीफ भी है l परिवार का कहना है कि हेमंत राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कारण वह मुलाकात नहीं कर पाए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से अपनी स्थिति बता दी थी। दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारीइंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक 25 मौत हो चुकी है। अभी 38 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें भी तीन वेंटिलेटर पर हैं। लगातार हो रही मौतों को लेकर अभी भी क्षेत्र में दहशत है। भागीरथपुरा दूषित पानी से जुड़ी से खबरें भी पढ़ें... इंदौर में राहुल गांधी बोले- पानी पीकर लोग मर रहे, यही अर्बन मॉडल कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। राहुल सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए,जहां उन्होंने दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात की। राहुल ने कहा- ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। ये है अर्बन मॉडल। पढ़ें पूरी खबर... इंदौर में बदबूदार, झाग और कीड़े वाले पानी की सप्लाई इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक 23 मौत हो चुकी है। अभी 39 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें भी तीन वेंटिलेटर पर हैं। लगातार हो रही मौतों को लेकर अभी भी क्षेत्र में दहशत है। दैनिक भास्कर के 10 रिपोर्टर ने मंगलवार को शहर के 6 वार्डों से पानी की समस्या पर लाइव रिपोर्ट की। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:50 am

बांसवाड़ा में आज कई इलाकों में बिजली कटौती:मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नहीं होगी सप्लाई

बांसवाड़ा में बुधवार सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। मंदारेश्वर जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में चार घंटे का शटडाउन रहेगा, जबकि अन्य इलाकों में भी निर्धारित समय तक पावर कट किया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंदारेश्वर जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में 4 घंटे का शटडाउन रहेगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अन्य रखरखाव कार्यों के चलते इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते पावर कट शहर में बिजली विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य किया जा रहा है। मंदारेश्वर जीएसएस के रखरखाव के कारण कई कॉलोनियों में तय समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:48 am

23 जनवरी से गिरदावर सर्किलों पर लगेंगे ग्राम उत्थान कैंप:ग्रामीणों को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ, 22 जनवरी को होंगी ग्राम सभाए

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM) -2026’ में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर 23 जनवरी से ग्राम उत्थान शिविर लगेंगे। दो चरणों में लगेंगे कैंप अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को प्रथम चरण की शुरूआत होगी, जिसमें 24, 25 व 31 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी तक इनका आयोजन होगा। 10 दिनों तक जिलेभर के गिरदावर सर्किलों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों से पहले 22 जनवरी को ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम उत्थान शिविरों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रथम चरण में यहां लगेंगे कैंप एडीएम ने बताया कि पहले दिन 23 जनवरी को जसोता (दौसा), पीचूपाडा खुर्द (बांदीकुई), बडियाल खुर्द (बसवा), बहरावण्डा एवं मीना सीमला (सिकराय), महवा, मण्डावर, लालसोट, नांगल राजावतान, कल्लावास (रामगढ़ पचवारा), हिंगोटिया (लवाण) एवं सैंथल गिरदावर मुख्यालय पर कैंप लगेंगे। इसी प्रकार 24 जनवरी को नांगल बैरसी, आभानेरी, सिकन्दरा, गीजगढ, रसीदपुर, निर्झरना, राहूवास, पापडदा एवं बापी तथा 25 जनवरी को भाण्डारेज, गुढलिया, टोरडा, समलेटी, डिडवाना, छारेडा एवं डूंगरपुर गिरदावर मुख्यालय पर कैंप लगेंगे। 12 विभागों की योजनाओं का मिलेगा लाभ इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित 12 विभाग भाग लेंगे। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को शिविरों का नोडल विभाग बनाया गया है, जो सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए इन शिविरों के माध्यम से कृषकों एवं पशुपालकों सहित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेगा।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:45 am

अशोकनगर में 5 से 7 घंटे बिजली कटौती:माधव भवन, मोती मोहल्ला, स्वराज एजेंसी समेत कई इलाकों में कटौती

अशोकनगर में बुधवार, 21 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 33/11 केवी उपकेंद्र पर केबल क्षमता बढ़ाने और पुराने केबल बदलने के कार्य के कारण की जाएगी। इसकी जानकारी विद्युत वितरण कंपनी ने दी है। बिजली कंपनी के अनुसार, ईसागढ़ रोड फीडर के अंतर्गत कॉम्प्लेक्स स्थित 200 केवी ट्रांसफार्मर से जुड़े इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान पछाड़ीखेड़ा रोड, स्वराज एजेंसी क्षेत्र, डी.के. जैन वाली गली, जिला चिकित्सालय चौराहा और विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी वाली गली सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी तरह, अशोकनगर उपकेंद्र से निकलने वाले मेन बाजार फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान पुराना बाजार, माधव भवन, मोती मोहल्ला और पुराना थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि यह कार्य केंद्र सरकार की आरडीएसएस (RDSS) योजना के तहत किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की स्थिति के अनुसार बिजली बंद या चालू होने का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 21 Jan 2026 8:41 am