यमुनानगर के थाना प्रतापनगर क्षेत्र में 23 जनवरी शुक्रवार की शाम को लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की तीन दिन बाद अपने ही घर में बैड के अंदर बेसुध मिली। नाबालिग की मां बैड पर लेटी थी तो नीचे से कुछ खटखटाने की आवाज हा रही थी। उसने जब बैड खोला तो नीचे कंबल में लिपटी उसकी बेटी ही बेसुध हालत में पड़ी थी। महिला तुंरत उसने निकालकर प्रतापनगर सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में महिला ने बेटी का मेडिकल कराने की मांग की। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाने से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लड़की बयान दर्ज किए। लड़की बोली- कंबल निकालते हुए चक्कर अपने पर अंदर गिरी लड़की ने बताया कि वह सोमवार की सुबह चुपके से घर पर लौट आई थी। वह काफी थकी और कमजोर महसूस कर रही थी। जैसे ही वह सोने के लिए बैड खोलकर कंबल निकालने लगी चक्कर खाकर उसके अंदर ही गिर गई। अस्पताल में उपचार के बाद सेहत में सुधार आने पर लड़की को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रतापनगर थाना क्षेत्र की एम महिला ने बताया कि उसके पास दा बच्चे हैं जिनमें से उसकी बड़ी बेटी अभी 11वीं कक्षा में पढ़ती है और यमुनानगर से नीट की कोचिंग ले रही है। 23 जनवरी की शाम को अचानक घर से लापता हो गई थी। उन्होंने उसकी अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नही चल पाया। उन्होंने घर पर जब बेटी का सामान जांचा तो उसमें उसकी कॉपी पर एक नोट लिखा मिला, जिसमें लिखा था कि :- ''मैं अपनी मर्जी से अकेली जा रही हूं, मैं वापिस नहीं आना चाहती, मुझे मत ढूंढना। मुझे साहिब के साथ भेजते हो तब वापिस आउंगी और साहिब के साथ बात करा ले जाने के लिए। अगर ऐसे वापिस आई तो मर कर ही आउंगी। अम्मी जी तेरी हां है मुझे साहिब के साथ भेजने की तभी वापिस आउंगी वर्ना मुझे तक ढूंढना महिला ने बताया उसकी बेटी साहिब नाम के एक युवक के साथ रिलेशन था। साहिब बेटी को सोशल मीडिया ऐप Snapchat पर मिला था। उसने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया। साहिब की उम्र करीब 22 साल है जबकि उसकी बेटी की 16 साल। साहिब बना रहा शादी का दबाव महिला का कहना है कि साहिब उसकी बेटी को शादी के लिए दबाव बना रहा था, ऐसे में उसकी बेटी भी साहिब से शादी की जिद करने लगी। अभी नाबालिग होने के चलते वह उसकी शादी नहीं करा सकते। इस बात को लेकर बेटी की अक्सर घर पर कहासुनी भी होती है और इसकी के चलते उसकी बेटी घर से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। वह अपना फोन भी घर पर छोड़कर चली गई थी। रातभर तलाश के बाद भी उसका जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने 24 जनवरी को प्रतापनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच घर पर बेटी का सामान जांच रहे थे तो उसकी कॉपी में एक नोट लिखा मिला था, जिसमें साहिब का जिक्र था। महिला ने बताया कि उन्होंने साहिब से भी संपर्क साधा, लेकिन उसने साफ कह दिया कि उनकी बेटी उसके पास नहीं है। उन्होंने बेटी को अपने स्तर पर हर जगह तलाशा। यहां तक की उसके पति बेटी को तलाशने के लिए पंजाब तक जा आए। बेड पर लेटी तो नीचे से आई खटखटाने की आवाज महिला ने बताया कि सोमवार को वह सुबह के समय घर का काम निपटाकर थाेड़ा आराम करने के लिए बैड पर लेट गई थी। थोड़ी देर में उसे बेड के नीचे से कुछ खटखटाने की आवाज आई, जिसे उसने इग्नोर कर दिया। कुछ देर बाद वहीं खटखटाहट फिर से होने लगी। उसने तब भी इस पर इतना गौर नहीं किया। करीब आधे घंटे लेटे रहने के बाद बेड के नीचे से लगातार आवाज आने लगी तो उसने उठकर देखा कि बेड की एक साइड ऊपर उठी हुई थी। बैड पुरी तरह से बंद न होने के चलते उसे कुछ शक हुआ। उसने जब बैड को खोलकर देखा तो अंदर पड़े कंबल में से एक पैर बाहर निकला हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर वह पूरी तरफ से घबरा गई। दो दिन बगैर कुछ खाए-पिए भटकती रही उसने धीरे से कंबल को पीछे हटाया तो देखा वह उसकी ही बेटी थी, जोकि तकरीबन बेसुध हो रखी थी। महिला ने बताया कि वह बेटी को तुरंत बेड में से निकालकर अस्पताल प्रतापनगर सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे यमुनानगर सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। होश में अपने पर बेटी ने बताया कि वह साहिब से शादी करना चाहती है, लेकिन घर वाले नहीं मान रहे। इसी के चलते वह घर से चली गई थी। वह साहिब के पास न जाकर अकेले ही इधर-उधर बगैर कुछ खाए पिए दो दिन भटकती रही। सोमवार की सुबह वह चुपके से घर लौट आई। नाबालिग बोली: बेड में पड़े एक घंटे बाद आया होश घर में एंट्री करते ही उसे कोई नजर नहीं आया। ऐसे में चुपके से अपने कमरे में गई और सोने के लिए बेड खोलकर कंबल निकालने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान उसे चक्कर आ गए और वह सीधे बेड में जा गिरी और बेसुध हो गई। ऐसे में बेड ऊपर से एकदम बंद हो गया। करीब एक घंटे बाद उसे जरा सा होश आया तो उसने बेड को खटखटाया। महिला ने अस्पताल में अस्पताल में बेटी का मेडिकल कराने की मांग की। महिला का कहना है कि उसकी बेटी दो दिन घर से बाहर रही है और जब वापिस लौटी तो काफी डरी और सहमी हुई थी। उसके साथ कुछ कहीं कुछ गलत न हुआ हो। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, जिस पर नाबालिग के बयान दर्ज किए गए और सेहत में सुधार होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। बयान दर्ज कर परिजनों को सौंपी लड़की प्रतापनगर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर 24 जनवरी को नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था। अब परिजन कह रहे हैं कि बेटी घर में ही बेड के अंदर से बरामद हुई है। उनकी टीम ने अस्पताल पहुंचकर नाबालिग के बयान दर्ज कर लिया है और लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है।
बैग में तीन लाख के आभूषण महिला ऑटो में भूली:6 घंटे में महिला का खोया बैग बरामद,पुलिस की प्रशंसा
आगरा में लोहामंडी पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ बैग मात्र 6 घंटे में बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया। महिला का बैग ऑटो में छूट गया था, जिसमें सोने की 2 तोला की चैन, 200 ग्राम चांदी के पायल, कपड़े और जरूरी कागजात थे। बोदला निवासी महिला ने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए बोदला चौराहे से ऑटो द्वारा राजामंडी रेलवे स्टेशन पर उतरी थी, लेकिन उनका बैग ऑटो में ही छूट गया था। महिला ने तुरंत लोहामंडी पुलिस को सूचना दी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा और ऑटो चालकों से पूछताछ करते हुए अथक प्रयास के उपरांत मात्र 6 घंटे में बैग को खोजकर महिला को सकुशल सुपुर्द कर दिया। अपने बैग को सकुशल पाकर महिला ने लोहामंडी पुलिस टीम और आगरा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मामले में लोहामंडी पुलिस की ईमानदारी और तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है।
ठंड के मौसम में छत्तीसगढ़ की प्रकृति अपने पूरे शबाब पर है। हरियाली, झरने और जंगलों का माहौल दिल को खुश कर रहा है। जनवरी की छुट्टियों में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ वीकेंड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो धमतरी का गंगरेल डैम और रायपुर के पास घटारानी बेस्ट ऑप्शन हैं। ये जगहें न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं, बल्कि यहां वाटर स्पोर्ट्स, पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन माहौल है। यहां हरियाली, झरने, वाटर स्पोर्ट्स और पिकनिक के साथ फोटोग्राफी का भी शानदार मौका मिलेगा। घूमने-फिरने, खाने-पीने के साथ भरपूर मौज-मस्ती कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के 7 टूरिस्ट प्लेस सरगुजा में मैनपाट, चिल्फी घाटी में भोरमदेव, धमतरी में गंगरेल, बलौदाबाजार में बारनवापारा, गरियाबंद में जतमई-घटारानी, जगदलपुर में चित्रकोट और बालोद में ओना-कोना शामिल हैं। यहां कैसे पहुंचें, ठहरने की क्या व्यवस्था है सब कुछ विस्तार से जानिए... जानिए रायपुर से करीब के कुछ टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जतमई मंदिर गरियाबंद जिले के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर जतमई माता को समर्पित है, जो हिंदू धर्म की देवी दुर्गा का एक रूप हैं। यह एक धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं। मंदिर के बिल्कुल करीब झरना बहता है। जंगलों से घिरा मंदिर और सफेद बहता पानी देखना मन और आंखों को सुकून देता है। धमतरी के गंगरेल बांध को पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरती से विकसित किया गया है। यहां एक सुंदर गार्डन है। पर्यटकों को 'सी बीच' का अहसास देकर उत्साह जगाने के लिए करीब एक किलोमीटर के दायरे में आर्टिफिशियल बीच तैयार किया गया है। जहां बैठकर परिवार और दोस्तों के साथ आनंद ले करते हैं। यहां कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, जिप लाइनिंग, वाटर साइकिल, कयाक, पैरासेलिंग, आकटेन समेत कई तरह के एडवेंचर की व्यवस्था है। यहां 50 रुपए से लेकर 4,000 रुपए में अलग-अलग तरह की बोटिंग की जा सकती है। यह एक निर्माणाधीन मंदिर है, लेकिन सोशल मीडिया फोटो शूट के लिहाज से एक खूबसूरत स्पॉट है। छत्तीसगढ़ के एक कोने में बसा ये भव्य मंदिर बालोद जिले से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर NH-30 जगदलपुर रोड पर स्थित है। माना जाता है कि ये गंगरेल का अंतिम छोर भी है। चिल्फी घाटी और भोरमदेव, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित दो प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। चिल्फी घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरे-भरे दृश्यों के लिए जानी जाती है, जबकि भोरमदेव मंदिर अपने ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी कवर्धा जिले में मैकल पर्वत श्रृंखला में स्थित है। बारिश के मौसम में यहां ड्राइविंग करना सभी को पसंद आता है। इसी रास्ते में रानी-धारा झरना देखा जा सकता है। यहां की हरियाली, हरे-भरे जंगली इलाके में ड्राइव मन काे सुकून देने वाली होगी। वैसे तो यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, लेकिन मानसून में इसे बंद कर दिया जाता है। मगर कुदरती हरियाली, शांत वातावरण का मजा लिया जा सकता है। इस इलाके में कुछ ऐसे रिसॉर्ट हैं, जहां वन नाइट स्टे कर सकते हैं। रायपुर लौटते समय खिड़की से जंगली जानवर भी दिख जाते हैं। मैनपाट में झरने और कई दर्शनीय स्थलों के साथ ही टाउ की फसल लोगों को आकर्षित करती है। तिब्बती समुदाय के कैंप भी देखने लायक हैं। सात अलग-अलग तिब्बती कैंपों में शांति के ध्वज यहां हवा में लहराते हैं जो अलग से सुकून देते हैं। बौद्ध मठ, मंदिर भी यहां दर्शन के लिए हमेशा खुले रहते हैं। मैनपाट में यहां भी घूम सकते हैं- इस जल प्रपात का आकार घोड़े की नाल की तरह है। यहां इंद्रावती नदी का पानी लगभग 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। बारिश के दिनों में 7 से ज्यादा धाराएं नीचे गिरती हैं। ठंड और गर्मी के समय 2 से 3 धाराएं गिरती हैं। इस वॉटरफॉल के नीचे एक छोटी सी गुफा में चट्टानों के बीच शिवलिंग स्थित है। जल प्रपात से नीचे गिरने वाले पानी से सालभर शिवलिंग का जलाभिषेक होता है। कहा जाता है कि नाविक यहां भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। हालांकि बारिश के दिनों में शिवलिंग तक पहुंचा नहीं जा सकता। गर्मी और ठंड के मौसम में पर्यटकों के कहने पर ही नाविक शिवलिंग तक पर्यटकों को लेकर जाते हैं।
आगरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसटीएफ आगरा यूनिट के एसपी राकेश कुमार को भारत सरकार के वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही आगरा कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह सहित 22 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए गए। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की परेड के बाद पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया- अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह को शौर्य के लिए पुलिस महानिदेशक की ओर से प्लेटिनम पदक प्रदान किया गया है। उनके अलावा एसीपी हरी पर्वत अपर पुलिस उपायुक्त अक्षय संजय महाडिक को डीजी रजत पदक प्रदान किया गया।उन्होंने हाल ही में चोरी और लूट के पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव को वर्ष 2024 में अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका के लिए दिया गया है। तस्वीरों में देखिए
झांसी में घर की दीवार गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वह दीवार के किनारे बैठे हुए थे। तभी अचानक भरभराकर दीवार उनके ऊपर गिर गई। इससे वह मबले के नीचे दब गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया। आनन फानन में परिजन सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का है। खाना खाकर धूप में बैठे थे मृतक का नाम आलम प्रसाद (55) था। वह मऊरानीपुर के भंडरा गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे पिता आलम प्रसाद खेती किसानी करते थे। हमारा घर कच्चा बना हुआ है। सोमवार दोपहर को पिता खाना खाकर दीवार के किनारे धूप में बैठे थे। तभी अचाक दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे पिता दब गए। इस दौरान परिजन और आसपास के लोग आ गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को हटाया गया। इसके बाद पिता को मऊरानीपुर सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। आलम प्रसाद की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटे की शादी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आगरा में अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से जा टकराया:बीच सड़क पर फंसा, हाईवे पर घंटों रहा जाम
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर सोमवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, और हादसे में ट्रक का एक पहिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहन बीच सड़क पर ही फंस गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक काफी देर तक पुलिस के पहुंचने का इंतजार करते रहे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे। ट्रक हादसे के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक लोगों को काफी परेशानी हो चुकी थी।
इलाज के दौरान लापरवाही से जुड़ा एक गंभीर मामला आगरा में सामने आया है। महिला की मौत के बाद उसके पति द्वारा डॉक्टरों और बीमा कंपनियों पर लगाए गए आरोपों की सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अहम निर्णय सुनाया है। आयोग ने बीमा कंपनी को इलाज में हुए खर्च की राशि लौटाने के निर्देश दिए हैं। शमशाबाद रोड निवासी बीरन पंचोरी ने उपभोक्ता अदालत में दायर वाद में बताया कि वर्ष 2012 में उनकी पत्नी को पीठ और कमर में तेज दर्द की शिकायत थी। इस दौरान उन्होंने डॉ. मनोज शर्मा से परामर्श लिया और दवाएं लीं, लेकिन आराम न मिलने पर आगे भी अन्य चिकित्सकों से इलाज कराया गया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर अल्ट्रासाउंड और अन्य चिकित्सकीय जांचें कराई गईं। शिकायतकर्ता के अनुसार इलाज, जांच और डॉक्टरों की फीस पर करीब दो लाख रुपये खर्च हो गए, इसके बावजूद पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि समय रहते सही इलाज न मिलने के कारण महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः 17 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पीड़ित पति ने संबंधित डॉक्टरों और बीमा कंपनियों के खिलाफ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दायर किया। मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रस्तुत दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर बीमा कंपनी को इलाज में खर्च हुए 1.75 लाख रुपये पीड़ित को देने का आदेश दिया। हालांकि, आयोग ने पर्याप्त साक्ष्य न मिलने के कारण डॉक्टरों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। आयोग का कहना था कि इलाज में प्रत्यक्ष लापरवाही सिद्ध नहीं हो सकी। फैसले के बाद पीड़ित को राहत मिली है।
जींद जिले में गांव सिवाहा के रहने वाले एक फर्नीचर कारीगर ने सूदखोर के दबाव और धमकियों से परेशान होकर जहरीली गोलियां निगल लीं। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद आरोपी सूदखोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाने क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवाहा निवासी सतीश (35) ने करीब एक साल पहले गांव के ही रोहित नामक व्यक्ति से ₹55,000 उधार लिए थे। सतीश का आरोप है कि उससे 10 प्रतिशत मासिक ब्याज (₹5,500 प्रति महीना) वसूला जा रहा था। छह महीने तक ब्याज भरने के बाद जब सतीश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, तो वह डर के मारे अपना गांव छोड़कर शामलो कलां में किराए पर रहने लगा। मारपीट और घर खाली करने की धमकी सतीश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह फर्नीचर का काम करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। इसी दौरान काम में देरी होने पर एक अन्य व्यक्ति राममेहर ने उसके साथ दुकान में घुसकर मारपीट की और उसे गांव छोड़ने की धमकी दी। दबाव तब और बढ़ गया जब 19 जनवरी को आरोपी रोहित उसे पिल्लूखेड़ा मंडी में मिला और बकाया पैसों के लिए उसे बुरी तरह धमकाया। रोहित ने चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं चुकाए, तो वह सतीश का मकान खाली करवा लेगा। इस मानसिक प्रताड़ना और लोक-लाज के डर से सतीश ने इसके बाद गेहूं में रखने वाली जहरीली गोलियां खा लीं। अस्पताल में चल रहा है इलाज हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सतीश को तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिजन उसे निजी इलाज के लिए मलिक अस्पताल ले गए। अब उसको होश आने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में सतीश के बयान दर्ज किए गए। पुलिस की कार्रवाई सदर थाना जींद के SI विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयानों और प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ BNS की धारा 308(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ब्याज के नाम पर दबाव बनाना और आत्महत्या के लिए मजबूर करना एक गंभीर अपराध है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के अधिकांश इलाकों में आज बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ठंडी हवाओं के कारण ठंड बरकरार रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में आज बारिश ज्यादा असर दिखा सकती है, जबकि पश्चिमी जिलों में ठंड और शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जैसे कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान औसतन सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जिससे सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। अधिकतम तापमान में जरूर हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से नीचे चल रहा है। राजस्थान से सटे इलाकों में शीतलहर चल रहीमौसम विभाग ने हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सिरसा में कोल्ड वेव (शीतलहर) को लेकर चेतावनी जारी की है। सुबह से ही इन इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इन जिलों में रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा असर दिखा सकती है। साथ ही, जिन इलाकों में बारिश की संभावना है वहां तेज हवाओं और गरज-चमक का भी असर देखा जा सकता है। 2 से 5 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमानराज्य में न्यूनतम तापमान अभी भी कड़ाके की ठंड का संकेत दे रहा है। कई जिलों में पारा 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठिठुरन महसूस की गई। वहीं अधिकतम तापमान में बीते दिन की तुलना में लगभग 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन यह अब भी सामान्य से नीचे है। अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन में हल्की धूप मिलने पर ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बादल और हवा के कारण शाम होते-होते ठंड फिर से बढ़ेगी।
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा में उस समय सब लोग हैरान रह गए, जब एक युवक ने मंच से खड़े होकर महाराज को 15 करोड़ रुपये दान देने की इच्छा जताई। युवक ने दावा किया कि वह करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है और उसका 50 प्रतिशत हिस्सा सनातन धर्म के कार्यों में दान करना चाहता है। कथा के दौरान युवक ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से सवाल किया कि वह यह रकम उन्हें किस तरह दे सकता है। यह सुनकर महाराज जी खुद चौंक गए और युवक से पूछा कि वह क्या काम करता है। युवक ने जवाब दिया कि वह ट्रेडिंग करता है और बिटकॉइन में निवेश करता है। साथ ही उसने यह भी दावा किया कि उसने वर्ष 2022 में एफडी कराई थी, जिसकी वैल्यू अब 30 हजार करोड़ रुपये होने वाली है। युवक की बातें सुनकर कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालु अचंभित रह गए और माहौल में ठहाके गूंज उठे। इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमें ये पैसे मत दो। अगर सच में इतना सामर्थ्य है तो इन पैसों से स्कूल खोलो, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दो, भारत के कोने-कोने में विद्यालय स्थापित करो और सेवा करो।” महाराज जी ने आगे कहा कि उन्हें करोड़ों रुपये नहीं चाहिए। “हम तो भिक्षा में जो थोड़ा-थोड़ा मिलता है, उसी में संतुष्ट और खुश हैं।” इस पूरी घटना का वीडियो स्वयं अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं युवक के दावों को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
फतेहाबाद में जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड करने वाले युवक के शव का आज पोस्टमॉर्टम होने की संभावना है। परिजनों के साथ आज पुलिस की बातचीत सिरे चढ़ने की उम्मीद है। परिजनों की मांग है कि जब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। बता दें कि, गांव ढाणी माजरा निवासी युवक सीताराम मांजू ने रविवार रात को जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर ली थी। परिजनों ने एक पुलिसकर्मी पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पुलिसकर्मी ने इस मामले में खुद के किसी भी तरह का रोल होने से इनकार किया। मृतक सीताराम पर भी दो पुलिस केस चल रहे हैं। जिनमें वह जमानत पर चल रहा था। यह था पूरा मामला गांव ढाणी माजरा निवासी सोमबीर मांजू के अनुसार, उसका छोटा भाई सीताराम मांजू जहरीला पदार्थ निगलने के बाद घर के बाहर ही गली में बेहोशी की हालत में मिला था। उसके भांजे ने उसे देखा और तत्काल फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए। मगर वहां उसने दम तोड़ दिया। बाद में बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पत्नी के साथ अलग रहता था सीताराम सोमबीर मांजू ने बताया कि वे पांच भाई थे। सबसे बड़े देवेंद्र, फिर सुरेंद्र, सोमबीर, भाल सिंह व सीताराम हैं। इनमें से देवेंद्र सिंह का कुछ साल पहले निधन हो गया था। सीताराम सब भाईयों में सबसे छोटा था। वह अपनी पत्नी अंजना व बेटे शिवम के साथ अलग रहता था। बेटा शिवम इन दिनों हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमबीर ने आरोप लगाया कि उसके भाई को 20 नवंबर को कोर्ट परिसर से पुलिस ने उठा लिया था। उसे 21 नवंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत मिल गई थी। जब से जमानत लेकर भाई घर लौटा, तब से बार-बार पुलिसकर्मी का नाम लेकर ही सहम रहा था। वह कहता था कि उक्त पुलिसकर्मी उसको और मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। सीताराम पर लगे थे प्राइवेट अस्पताल पर पथराव के आरोप दरअसल, जून 2025 में फतेहाबाद के मॉडल टाउन स्थित गगन मेमोरियल अस्पताल के बाहर पत्थर बरसाते हुए दहशत मचाने का प्रयास किया गया था। आरोप था कि 15-20 लोगों ने बिल्डिंग खाली करवाने से नाराज होकर पत्थर बरसाए। डॉक्टर व मरीज बाल-बाल बच गए। गाड़ी तोड़ दी गई। इस मामले में पुलिस ने डॉ.दलीप तंवर की शिकायत पर सीताराम पर केस दर्ज किया था। वहीं, सोशल मीडिया पर बस स्टैंड पुलिस चौकी के कर्मचारियों को भी सीताराम ने गंदी-गंदी गालियां दी। इस मामले में भी उस पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
सीकर के खाटूश्यामजी बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। लाइन में लगे रहने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिरकर पड़े। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए खाटूश्यामजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बुजुर्ग झालावाड़ से दर्शन करने के लिए आए थे। आज परिजनों की मौजूदगी में उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम की है। मृतक का नाम चंद्र सिंह राजपूत (60) निवासी नंदपुर झालावाड़ है। जो सोमवार शाम को भीड़ के बीच मुख्य मेला ग्राउंड में 14 लाइनों में बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े। लाइन में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में बताया। उसके बाद बेहोशी की हालत में चंद्र सिंह को खाटूश्यामजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उन्हें डॉक्टर्स के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद खाटूश्यामजी पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। अब आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा। एक लड़की भी बेहोश होकर गिरी खाटूश्यामजी कस्बे में ही तोरण द्वार के पास एक लड़की अचानक बेहोश होकर गिर गई। उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और उपचार किया गया। 1 घंटे के उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लड़की का नाम चेतना कुमारी निवासी चौमूं है, जो दर्शन करने के बाद लौट रही थी। इसी दौरान तोरण द्वारा के पास अचानक बेहोश होकर वह गिर पड़ी। ऐसे में एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल में लाकर इलाज किया गया।
बारहसिंगा दो साल में 48 से बढ़कर 62 हुए:14 नए शावक कुनबे में शामिल, बांधवगढ़ में चार दशक बाद लौटे
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बाघों के लिए मशहूर बांधवगढ़ में अब बारहसिंगाओं का कुनबा भी तेजी से बढ़ रहा है। बारहसिंगा पुनर्स्थापना योजना के तहत लाए गए इन खास मेहमानों ने यहां के माहौल को अपना लिया है और बाड़े में 14 नन्हे शावकों (बच्चों) ने जन्म लिया है। इसके साथ ही इनकी संख्या 48 से बढ़कर अब 62 हो गई है। 40 साल बाद हुई थी वापसी बांधवगढ़ में करीब 40 साल बाद मार्च 2023 में बारहसिंगाओं को फिर से बसाने की शुरुआत की गई थी। फरवरी 2024 तक अलग-अलग चरणों में कुल 48 बारहसिंगा यहां लाए गए। इन्हें मगधी जोन के 50 हेक्टेयर में फैले एक सुरक्षित बाड़े में रखा गया था, जहां इनके खान-पान और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम नन्हे बारहसिंगाओं को खतरों से बचाने के लिए वन विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जंगली हाथियों को दूर रखने के लिए सोलर फेंसिंग (झटके वाली तार) लगाई गई है। वहीं, अजगर जैसे रेंगने वाले जीवों से बच्चों को बचाने के लिए बाड़े में बारीक जाली का इस्तेमाल किया गया है। चौबीसों घंटे निगरानी के लिए एक स्पेशल टीम भी वहां तैनात रहती है। जल्द जंगल में दिखेंगे बारहसिंगा क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि 14 नए बच्चों के आने से पूरा कुनबा अब 62 का हो गया है। जल्द ही इन्हें बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी है, जिसके बाद पर्यटक टाइगर सफारी के दौरान इन बारहसिंगाओं का दीदार भी कर सकेंगे। साथ ही, फरवरी महीने में बारहसिंगाओं के एक और नए ग्रुप को बांधवगढ़ लाने की योजना बनाई गई है।
अंबाला के थाना पड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत सुंदर नगर इलाके में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स पर अपनी ही डेढ़ माह की मासूम बच्ची को जबरन अगवा कर ले जाने का गंभीर आरोप लगा है। मां की शिकायत पर पुलिस ने नए कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मायके में आकर किया हमला सुंदर नगर निवासी महिला मुस्कान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में रामबाग रोड निवासी मोहम्मद कैफ के साथ हुई थी। मुस्कान का आरोप है कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी डेढ़ माह की बेटी के साथ अपने मायके आई हुई थी। एम्बुलेंस में बच्ची को लेकर हुआ फरार मुस्कान ने बताया कि घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। उसका पति मोहम्मद कैफ अचानक उसके मायके पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह जबरन डेढ़ माह की बच्ची को छीनकर भाग निकला। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी पिता एक एम्बुलेंस में बच्ची को लेकर फरार हुआ है। देर रात तक चला सर्च अभियान वारदात के तुरंत बाद परिजनों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना पड़ाव से एसआई प्रकाश चंद और हेड कॉन्स्टेबल तरसेम सिंह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात तक इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और नाकाबंदी की, लेकिन फिलहाल बच्ची और आरोपी पिता का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना पड़ाव में आरोपी मोहम्मद कैफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(3) (बच्चे का अपहरण या अपहरण से संबंधित प्रावधान) के तहत कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि... बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। बच्ची की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
कोडीन युक्त कफ सीरप और नशीली दवाओं को बेचने वाले आरोपी विनोद अग्रवाल मात्र 6 सालों में अरबपति बन गया था। उसने कानपुर के सिविल लाइंस में करीब 10 करोड़ का एक प्लॉट, पटकापुर में फ्लैट, बिरहाना रोड में करोड़ों का एक मकान खरीदा था। हरियाणा से गिरफ्तारी के बाद यहां उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 2019 में अग्रवाल ब्रदर्स के नाम से जेनरिक और शेड्यूल एच ड्रग्स (नशीली दवाओं) का लाइसेंस लिया, इसके बाद वह कानपुर में नशीली दवाओं का सबसे बड़ा सुपर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर बन बैठा। लाइसेंस मिलने के बाद विनोद ने फुटकर दवाओं की बिक्री पूरी तरह से बंद कर बड़े-बडे़ ऑर्डर लेने लगा। यह 2 तस्वीर देखिए... 4.50 करोड़ कीमत की 8.50 लाख सीरप की तलाश इसके बाद वह हिमाचल से दवाओं का स्टॉक मंगवाता और पूरे यूपी के साथ बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, आसाम में नशीली दवाओं का कारोबार करता था। इसके साथ ही नेपाल और बांग्लादेश में नशीली दवाओं को डायवर्ट करने के लिंक सामने आए हैं। विनोद के पास से 20 लाख कोडीन युक्त कफ सीरप की बोतलों की बिक्री की बात सामने आई, लेकिन करीब 4.50 करोड़ कीमत की 8.50 लाख कफ सीरप अब तक बरामद नहीं हो सकी हैं। 2019 के बाद विनोद ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। पिता की कंपनी से दोगुना मिला बेटे का कारोबार मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी को लीड कर रहीं एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि विनोद ने एक के बाद एक कई अलग-अलग फर्में तैयार की। जांच में विनोद के नाम एक, उसके बेटे शिवम अग्रवाल के नाम पर 2 फर्म और उसकी भाभी के नाम एक फर्म मिली। इसके साथ ही दो और फर्म मिली, जिनके विनोद और उसके बेटे के अकाउंट में राउंड ट्रिपिंग (भ्रामक वित्तीय प्रक्रिया) मिली है, हालांकि विनोद का कहना है कि उनका फर्मों से उसका कोई वास्ता नहीं है। जांच में सामने आया कि विनोद की फर्म से सालाना 6 से 7 करोड़ का कारोबार होता था। कुछ समय बाद उसने अपने बेटे शिवम को डिस्ट्रीब्यूटर शिप दिलाई और उसकी एक फर्म से एक साल में 15 करोड़ का कारोबार किया गया। मुनाफा होने के बावजूद एक साल बाद फर्म अचानक बंद कर दी गई। आखिर क्या वजह रही कि फर्म अचानक बंद हो गई ? इन सब तथ्यों की जानकारी शिवम की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी। शिवम की दूसरी फर्म का जीएसटी डिपार्टमेंट से डाटा जुटाया जा रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि विनोद अपनी फर्म से 50 से 60 लाख रुपए प्रतिमाह की सेल करता था, जिसमें से 25 प्रतिशत फंड का पुलिस को अब तक सोर्स नहीं मिला है। इस रकम को अलग-अलग फर्माें के जरिए घुमाया गया है। जांच में सामने आया कि जिन कंपनियों को विनोद ने दवाइयां सप्लाई की उनसे व्यापारिक लेनदेन में कई घालमेल मिला है। जैसे कि कुछ फर्मों से विनोद के खातों में एडवांस रुपए दिए गए, जबकि कई फर्मों से सप्लाई किए माल की आधी रकम तक नहीं मिली, जो कि शेड्यूल एच ड्रग्स की सप्लाई करने में संभव नहीं है। कंपनियों से लेनदेन में बड़ा हेरफेर सामने आया मामले में एडीसीपी क्राइम ब्रांच अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मानकों के मुताबिक शेड्यूल एच ड्रग्स की सप्लाई के लिए फंडिंग सही होना बहुत जरूरी है। अब सवाल यह उठता है कि उन कंपनियों को नशीली दवाएं क्यों सप्लाई की जा रही थीं, जिनकी फंडिंग सही नहीं है। इस तरह के कई बड़े हेर-फेर विनोद के फाइनेंशियल एनालिसिस में मिले हैं। एडीसीपी ने बताया कि कंपनियों की बेतरतीब फंडिंग के बारे में विनोद से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि कुछ कंपनियों ने उसे एडवांस पैसा दिया था, लेकिन इसका वह ब्योरा नहीं दे पाया है। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री के लिए जीएसटी बिल काटा जाता है और हर महीने रिटर्न दाखिल करना होता है। क्योंकि विनोद अग्रवाल ड्रिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिनकी अधिकांश कानपुर से बाहर जाती है, इसके लिए ई–वे बिल जारी होता है। जो कि शेड्यूल एच ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए संभव नहीं है। जांच में कई दवाओं का जीएसटी बिल व कई का ई-वे बिल जारी नही किया गया था। विनोद की फाइनेंशियल एनालिसिस में लगी टीम के अधिकारी के मुताबिक विनोद, उसके बेटे की फर्मों के जरिए करोड़ों का हेरफेर किया गया है। सामने आया कि एक फर्म से दवा की बिक्री की जा रही थी, जबकि पेमेंट दूसरी फर्म में किया जा रहा था। इतना ही नहीं इसके बाद अपनी एक और फर्म से खुद को लोन धारक दर्शाया गया है, जिससे उन पैसों का सेटलमेंट किया जा सके, जो कि अकाउंटेंट के जरिए पैसों को मैनेज करने की कोशिश की गई है। पुलिस टीम ने बताया कि अभी आरोपी के खातों का 2 साल का डाटा एनालिसिस किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों का हेरफेर सामने आया है। GST डाटा से सामने आया 333 कंपनियों से कारोबार मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने बताया कि उसकी 47 कंपनियों को दवाइयां बेचता था, जिसमें कुछ कंपनियों ने माल खरीदने का सत्यापन किया, लेकिन करीब 20 फर्मों ने दवाइयां खरीदने से मना कर दिया। पुलिस ने जीएसटी डाटा निकाला तो सामने आया कि विनोद ने 333 कंपनियों को दवाइयां सप्लाई की थी। अब पुलिस ये जांच कर रही है कि कितनी दवाइयां शेड्यूल एच ड्रग्स हैं और कितनी जेनरिक, इसकी जांच की जा रही है। विनोद की फर्म के साथ काम करने वाली कंपनियों के बिल्स और स्टॉक रजिस्टर मंगाए जा रहे हैं। एक बैंक से मिली 2 करोड़ की सीसी लिमिट एडीसीपी ने बताया कि विनोद और शिवम के नाम से विभिन्न बैंकों में खुले खातों की जांच में करोड़ों का ट्रांजेक्शन मिला है। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों ने खातों से पैसा निकाल लिया था, करीब 35 लाख रुपया 8 से 10 खातों में मिला, जिन्हें फ्रीज करा दिया गया है। जांच में सामने आया कि विनोद ने एक बैंक से करीब 1.50 से 2 करोड़ की सीसी लिमिट करा रखी थी, इसके साथ ही मकान के नाम पर 3 करोड़ का लोन लिया था। जल्द ही आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर जांच कर पूछताछ की जाएगी। अब जानिए पूरा मामला... औषधि लाइसेंस की आड़ में एनडीपीएस श्रेणी से संबंधित कोडीन युक्त सीरप व नशीली दवाएं खरीदने और बेचने वाली फर्मों के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने दो माह के भीतर कलक्टरगंज थाने में चार, रायपुरवा, कल्याणपुर, हनुमंत विहार थाने में एक-एक मुकदमे कराए थे। इसमें अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक फीलखाना के पटकापुर के विनोद अग्रवाल, उनका बेटा शिवम अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मंजू शर्मा, अभिषेक शर्मा व वेद प्रकाश शिवहरे, सुमित केसरवानी समेत आरोपी हैं, पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है। हालांकि पहले थानों से भी विवेचना की जा रही थी, जिसे एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, असम, मिजोरम राज्यों के जिलों में 200 से अधिक फर्मों बनाकर लगभग 20 लाख शीशियां कोडीन युक्त सीरप व नशीली दवाओं की बिक्री होना दिखाया था। आरोपी विनोद अग्रवाल के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित था। विनोद अग्रवाल पर औषधियों के अवैध क्रय-विक्रय व भंडारण करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माल अवैध औषधियों के भेजने और कूटरचित दस्तावेज बनाने का आरोप है। उसे साइबर टीम की मदद से के हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के दादू की कोठी आजाद चाैक से गिरफ्तार किया गया था। उसके बेटे समेत अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।
विधानसभा चुनाव 2027 के लिए शहर की राजनीति में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने इस बार अपने पारंपरिक वोट बैंक से आगे बढ़कर अनुसूचित जाति (एससी) मतदाताओं को साधने की रणनीति पर खुलकर काम शुरू कर दिया है। इसका संकेत रविवार को शहर में दिखा। गोविंद नगर इलाके में निकली ‘संविधान बचाओ-मनरेगा बचाओ’ पदयात्रा में साफ तौर पर इसकी बानगी देखने को मिली, जहां कांग्रेस के तिरंगे झंडों के साथ ‘जय भीम जय भारत’ लिखे नीले झंडे भी लहराते नजर आए। पदयात्रा में आए लोग हाथों में कांग्रेस की तख्तियां लिए थे। वहीं, दूसरे हाथ में जय भीम जय भारत लिखा हुआ झंडा भी था। जहां एक ओर कांग्रेस की पदयात्रा में तख्तियां लेकर जोश देखने को मिला। वहीं, पदयात्रा कर रहे लोगों ने हाथ में नीला झंडा लेकर साफ कर दिया कि पार्टी कोई भी हो। लेकिन उनका दिल अभी भी जय भीम बोल रहा है। सोचा समझा सियासी संदेशप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा को केवल एक कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से एक सोचा-समझा सियासी संदेश माना जा रहा है। नीले झंडों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस अब दलित वर्ग के वोटरों को सीधे तौर पर संबोधित करने की कोशिश कर रही है। कानपुर जैसे शहरी और औद्योगिक क्षेत्र में, जहां एससी वोट बैंक चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है, कांग्रेस की यह पहल अहम मानी जा रही है। खुलेआम नीले झंडे लहराने से यह भी साफ है कि कांग्रेस दिखाना चाह रही है कि दलित वोट अब उसके साथ है। बसपा की कमजोरी ने अन्य दलों के लिए खोला मौका राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस की यह रणनीति बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पारंपरिक वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में एससी राजनीति लंबे समय से बसपा के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लेकिन हाल के चुनावों में बसपा की कमजोर होती पकड़ ने अन्य दलों के लिए मौका खोल दिया है। कांग्रेस इसी खाली जगह को भरने की कोशिश में जुटी दिखाई दे रही है। ‘संविधान बचाओ-मनरेगा बचाओ’ पदयात्रा में यह कोशिश साफ देखने को मिली। नीले झंडे के सवाल बोले हम एससी हैं हाथ में नीला झंडा लेकर आए राजू कुमार ने बताया कि हम कांग्रेस की पदयात्रा में आए हैं। हाथ में नीला झंडा लेने के सवाल पर बोले की हम एससी हैं। इसलिए हम नीला झंडा लिए हैं। बताया कि हमको प्रतिभा अटल पाल ने बुलाया है। हम सनिगवां से आए हैं। गले में कांग्रेस का पटका और हाथ में नीला झंडा लिए गोपाल को यह तक नहीं पता था कि वह कहां पर आए हैं। कहां आए हो इस सवाल पर बोले की जहां सब कोई वहां हमहुं। बताया कि वह सनिगवां से आए हैं। हाथ में नीला झंडा लेने के सवाल पर मुस्कुराए और बगली झांकने लगे।
48 घंटे में पांच डिग्री गिरा पारा, ठंड बढ़ी:27 की शाम से 28 जनवरी की सुबह तक बारिश के आसार
कानपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार सुबह शहर में सर्द हवाएं चलीं, जिससे लोगों की कंपकंपी छूट गई। बीते 48 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा है। तापमान में आई इस गिरावट से ठंड का असर और तेज हो गया है। 27 जनवरी को दोपहर से बादल छाने व शाम से बारिश की संभावना है। एक दर्जन ट्रेनें तय समय से घंटों लेट कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। अलाव का लिया सहारासुबह के समय तेज और बर्फीली हवाओं के चलते सड़कों पर निकले लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह लिपटे नजर आए। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को ठंड का ज्यादा सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। धूप ने ठंड से दी राहत हालांकि सुबह करीब नौ बजे के बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। धूप निकलते ही सड़कों और छतों पर लोग धूप सेंकते नजर आए, लेकिन इसके बावजूद दिनभर ठंडी हवाओं का असर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा है। दिन में हवाओं के चलने से ठंडक का एहसास होता रहा। तेज हवाएं चलेंगी, धूप नरम रहेगीमौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर के बाद से कानपुर में बादल छाने और रात से बारिश की संभावना जताई जा रही है। जो कि 28 जनवरी की दोपहर तक चलेगी। दिन में बादल छाने से धूप नरम रहेगी। इसके अलावा हवाओं की गति तेज हो सकती है जो कि ठंडक का एहसास कराएंगी। यह सभी गतिविधियां पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही हैं। उप्र के कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। शहर में पांच से 25 मिमी तक बारिश हो सकती हैं। बीते दिनों के तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 21 जनवरी 8.0 24.6 22 जनवरी 7.7 25.8 23 जनवरी 9.0 24.0 24 जनवरी 13.0 21.8 25 जनवरी 10.0 21.8 26 जनवरी 8.0 22.0 (सोर्स - सीएसए मौसम विभाग) मौसम पूर्वानुमान (डिग्री सेल्सियस) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 27 जनवरी 11.0 20.0 28 जनवरी 10.0 19.0 29 जनवरी 9.0 18.0 30 जनवरी 8.0 18.0 31 जनवरी 9.0 19.0 (सोर्स - आईएमडी)
सरधना के कपसाड़ गांव से फोर्स हटने के बाद आम ज़िन्दगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। 12 दिन की बंदिशों से मुक्ति पाकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं। सुनसान दिखने वाले रास्तों पर भी हलचल है। सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को है, जिनके प्रतिष्ठान जैसे होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकान, टायर पंचर की दुकान बंद करा दिए गए थे। हालांकि तनाव की बात से अभी इंकार नहीं किया जा सकता है। पहले एक नजर कपसाड़ कांड पर मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में कपसाड़ गांव है। यहां 8 जनवरी की सुबह दलित समाज की रूबी अपनी मां सुनीता के साथ खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान ठाकुर समाज के पारस सोम ने युवती को अगवा कर लिया। भागते वक्त पारस सोम ने सुनीता पर बलकटी से हमला किया, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पारस सोम की गिरफ्तारी के लिए 10 टीम का गठन किया। 10 जनवरी को सहारनपुर से किया गिरफ्तार सुनीता की मौत से गांव में तनाव फैल गया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसी दौरान पुलिस को पारस सोम की सहारनपुर में लोकेशन मिली। पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस किया और पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया। रूबी को सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और गांव में फोर्स लगा दी गई। 13 जनवरी से गांव में बढ़ा दी सख़्ती इस घटना के बाद विपक्ष हावी हो गया। सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए। नतीजा यह रहा कि कपसाड़ की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर भारी पुलिस फोर्स लगाकर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश रोक दिया गया। इसके बाद सख़्ती बढ़ती चली गई। गांव के भीतर लोग घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिए गए। सार्वजनिक रूप से मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगा दी गई। शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसरने लगा। कपसाड़ की बंदिश का कारोबार पर असर कपसाड़ की बंदिश सड़क तक दिखी। नहर पटरी मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया। यहां जितने भी होटल और रेस्टोरेंट खुले हुए थे पुलिस ने सभी को बंद करा दिया। आलम यह हुआ के टायर पंचर की दुकान तक पुलिस ने बंद करा दी। टायर पंचर की दुकान चलाने वाले गौरव ने बताया कि 12 दिन उसका ठिया बंद रहा है। रविवार को रास्ता खुला तो ग्राहक आने लगे। अब थोड़ी दिक्कत दूर हुई है। एक होटल चलाने वाले ने भी 12 दिन की दिक्कतों को दैनिक भास्कर से साझा किया। तनाव को देखते हुए पीएसी पिकेट लगाई कपसाड़ गांव से पुलिस फोर्स हटा दिया गया है। अटेरना और दौराला पुल समेत सभी सात रास्ते खाली कर दिए गए हैं। अफसरों की मानें तो गांव पूरी तरह शांत है। हालांकि रूबी और पारस के घरों के बीच पीएसी की एक पिकेट बैठा दी गई है। दिन में सरधना थाना प्रभारी निरीक्षक भी गांव में समय बिताते हैं। कोशिश यही है कि गांव में तनाव ना फैलने दिया जाये। बाहर से आने वाले लोगों की भी निगरानी हो रही है। अब सुनिए गांव वाले क्या बोले ...- कपसाड़ निवासी मुकेश ने कहा कि शुरुआत में कुछ दिक्कत हुई लेकिन फिर हालात सामान्य हो गए। गांव के लोगों को पुलिस ने परेशान नहीं किया। सब कुछ सामान्य है। कोई किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। गांव की दुकानें भी खुल रही हैं।- ग्रामीण विनोद ने बताया कि गांव के लोगों को कभी पुलिस ने परेशान नहीं किया। ग्रामीण आराम से बाहर भी आ जा रहे थे। कुछ दिन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की आईडी पुलिस जरूर चेक कर रही थी। अब वह दिक्कत भी खत्म हो गई है।- गांव के सूरजपाल क्या कहना था कि शुरुआत में ही थोड़ी बहुत दिक्कत हुई थी, उसके बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होते चले गए। अब गांव की स्थिति सामान्य है। किसी तरह की कोई दिक्कत या बंदिश नहीं है। अब केवल उन दो घरों के पास ही पीएसी को लगाया गया है।
कैथल में गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस द्वारा एसडीएम कैप्टन परमेश सिंह को झुनझुना देने का प्रयास करने के मामले में अब बड़े राजनीतिक चेहरे मैदान में आमने-सामने आए हैं। एक ओर जहां पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इसे गलत परंपरा बताते हुए कांग्रेस के रवैये की निंदा की है। वहीं हिसार सांसद जयप्रकाश द्वारा विधायक का समर्थन करने के मामले पर कहा है कि जेपी ने हमेशा गलत का साथ दिया है। दूसरी ओर कलायत के विधायक विकास सहारण विधायक देवेंद्र हंस का समर्थन करते हुए कहा कि हंस ने एक सैनिक को नहीं बल्कि एक अधिकारी को झुनझुना देने का प्रयास किया है। अगर लोगों के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है तो विधायक का काम है कि वह जनता के हित में ऐसे मुद्दे को उठाए। कमलेश ढांडा ने कहा-ये परंपरा बिल्कुल गलत पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ये परंपरा बिल्कुल भी सही नहीं है। अधिकारी सरकार के नुमाइंदे हैं। वे हर समय जनहित और सेवा का कार्य करते हैं। कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है। उनके पास कोई काम करने को तो है नहीं, ऐसे में वे उट पटांग करते हैं। सांसद जयप्रकाश द्वारा विधायक देवेंद्र हंस का समर्थन करने के मामले पर उन्होंने कहा कि सांसद जेपी ने हमेशा गलत का साथ दिया है। विधायक द्वारा जो किया गया, वह सही नहीं है। कांग्रेस केवल लोगों को बरगलाने का काम करती है, लेकिन जनता सब समझती है। कलायत विधायक बोले- एसडीएम को झुनझुना देने का प्रयास किया, न कि सैनिक को वहीं कलायत से कांग्रेस के विधायक विकास सहारण ने गुहला विधायक का मामले में समर्थन किया है। विधायक विकास ने कहा कि वैसे तो वे हलके के एमएलए हैं, लेकिन पेशे से वकील हैं। ऐसे ही एसडीएम कैप्टन परमेश सिंह पहले सैनिक थे, लेकिन अब एक अधिकारी हैं। गुहला विधायक ने एक एसडीएम को झुनझुना देने का प्रयास किया है। देवेंद्र हंस ने कोई भी ऐसा शब्द नहीं कहा, जिससे किसी की भावना आहत हो। अगर लोगों के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है तो विधायक का काम है कि वह जनता के हित में ऐसे मुद्दे को उठाए। विधायक ने एसडीएम को झुनझुना इसलिए दिया है कि वे भ्रष्टाचार को रोकने में विफल हैं। जनता जब विधायक के पास गई तो काम न करने पर विधायक ने एसडीएम को झुनझुना देने का प्रयास किया। ये है मामला बता दें कि चीका के बीडीपीओ कार्यालय में दुकानों की लंबाई 12 से बढ़ाकर 25 फीट तक कर दी गई। इस संबंध में क्षेत्र के कुछ लोगों ने प्रशासन को शिकायत दी और विधायक के संज्ञान में भी मामला लाया गया। विधायक ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। अधिकारियों द्वारा जांच के बाद विधायक को सूचना दी गई। इसके बाद विधायक बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे और एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक को झुनझुना देने का प्रयास किया गया। अब इस मामले में एसडीएम द्वारा विधायक के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा में एचआर मिंकी शर्मा का उसके बॉयफ्रेंड विनय राजपूत ने कत्ल कर दिया। उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। बॉयफ्रेंड ने उसको मारने के लिए एक लोहार से नारियल काटने वाला चाकू खरीदा था। चाकू में तेज धार लगवाई, जिससे एक ही वार में सिर से धड़ से अलग हो जाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपी ने 23 जनवरी को दोपहर तीन बजे के बाद हत्या कर शव फेंकने तक की पूरी हकीकत बताई है। उसने बताया- वह पैसे मुझसे खर्च कराती थी। बात किसी और से करती थी। शादी के लिए भी नहीं मान रही थी। उसको फोन रात में बिजी आता था। इसलिए मैंने अगर ये मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होगी। फिर हत्या का प्लान बनाया। आइए आपके बताते हैं कि 23 जनवरी को संजय प्लेस के मारुति प्लाजा के 6वें फ्लोर के आफिस में उस दिन क्या हुआ था। कैसे पूरी प्लानिंग की गई। किस तरीके से शव ठिकाने लगाया गया। पढ़िए पूरा रिपोर्ट.... पहले जानिए मिंकी और विनय के बारे मेंआगरा के कालिंदी विहार के पार्वती नगर की रहने वाली मिंकी शर्मा मेरठ की कंपनी दिविशा टेक्नोलॉजी में एचआर मैनेजर के पद पर काम करती थी। कंपनी का हेड ऑफिस मेरठ में है। इसके ऑनर राहुल देव हैं। कंपनी में ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक निवासी विनय राजपूत अकाउंटेंट के पद पर काम करता था। विनय के पिता अनार सिंह आवास विकास विभाग में काम करते थे। एक साल पहले वह रिटायर हुए हैं। ब्रांच ऑफिस में इन दोनों के अलावा एक ऑफिस बॉय और था। तीन साल से दोनों साथ काम कर रहे थे। तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। एक-दूसरे से प्यार करने लगे। विनय मिंकी को इतना पसंद करने लगा कि उससे शादी करने की ठान ली। उसने मिंकी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मिंकी तैयार थी। 6 महीने पहले हुई तीसरे की एंट्रीविनय ने पुलिस को बताया- मैं और मिंकी ने अपने घरवालों को शादी के लिए बताया था। मेरे घरवाले तैयार थे। मिंकी ने भी कहा था कि वो अपने घरवालों को राजी कर लेगी। मगर, पिछले करीब 6 महीने से मिंकी शादी के लिए आनाकानी करने लगी। उसका व्यवहार बदल गया। वो उसको प्रॉपर रिस्पांस नहीं देती थी। रात को देर तक उसका फोन बिजी रहता था। शक था कि मिंकी का किसी और से अफेयर मुझे शक होने लगा कि मिंकी का किसी और से अफेयर है। मैंने कई बार मिंकी से पूछा, लेकिन वो बातों को टाल देती थी। मुझको लगता था कि खर्चा मैं करता हूं और मेरी गर्ल फ्रेंड किसी और के साथ घूम रही है। ऐसे में मैं परेशान रहने लगा। मैंने सोच लिया कि अगर मिंकी मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं होगी। 17 जनवरी को बनाया हत्या का प्लानआरोपी विनय ने पुलिस को बताया कि मैंने 17 जनवरी को मिंकी की हत्या का प्लान बनाया था। मैंने 17 जनवरी को आफिस और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए। जिससे आते- जाते दिखाई न दे। इसके बाद मैंने यमुना पार में एक लोहार से नारियल काटने वाला चाकू खरीदा। चाकू की धार इतनी तेज थी कि एक झटके में कुछ भी कट जाए। इसके बाद मैं सही मौके की तलाश करता रहा। अब हत्या वाले दिन की पूरी कहानी23 जनवरी को विनय आफिस पहुंचा। वो अपने बैग में चाकू लेकर आया था। उसने आफिस बॉय को छुट्टी दे दी। इसके बाद मिंकी से बात हुई। मिंकी भाई की शादी का कार्ड कोरियर करने के लिए संजय प्लेस आई थी। दोपहर करीब 4 बजे करीब मिंकी आफिस पहुंची। विनय और मिंकी अकेले थे। विनय और मिंकी के बीच में बात हुई। मिंकी ने कहा कि मेरे भाई की शादी है, वो 15 दिन आफिस नहीं आएगी। रात करीब 8 बजे जब आस-पास के आफिस बंद हो गए तो विनय ने अपने आफिस का गेट लगा लिया। मर्डर वाले दिन भी मांगे थे 1.5 लाख रुपएविनय ने पुलिस को बताया- मिंकी ने मुझसे 1.5 लाख रुपए मांगे। कहा-भाई की शादी है, शॉपिंग करनी है। इसको लेकर मैं भड़क गया। दोनों के बीच में गहमा गहमी हुई। इसी बीच विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में चाकू से मिंकी पर हमला कर दिया। मिंकी कमरे में गिर पड़ी। मैं घबरा गया। कुछ देर के लिए मेरे हाथ पैर फूल गए। मैं आधे घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा। क्राइम पेट्रोल देखकर सिर धड़ से अलग कियामिंकी की हत्या के बाद विनय ने शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की। उसने बताया कि क्राइम पेट्रोल में देखा था कि अगर शव की शिनाख्त न हो तो पता नहीं चलता कि किसकी हत्या हुई है। इसके लिए मैंने चाकू से मिंकी का सिर धड़ से अलग कर दिया। बोरे से पैर न निकले इसलिए काटे पैरकमरे में खून फैल गया और दीवारों पर खून के छींटे लग गए। मैंने करीब दो घंटे तक आफिस के फर्श और दीवारों से खून साफ किया। इसके बाद शव को डस्टबिन की काली पन्नी में पैक किया। फिर एक प्लास्टिक का बोरा लेकर आया। बोरे में शव रखा। बोरे से मृतका के पैर बाहर निकल रहे थे, तो उसने पैरों को काटकर अंदर फोल्ड किया। हत्या के बाद नीचे गयामैं हत्या करने के बाद रात करीब 12 बजे नीचे गया। मैंने देखा कि बिल्डिंग में कोई नहीं है। इसके बाद मैंने चाकू, युवती का सिर और उसके कपडे़ अपने बैग में रखे। रात करीब एक बजे बोरे को घसीटते हुए लिफ्ट में ले गया। लिफ्ट में नीचे मिंकी की स्कूटी पर ही मैंने बोरे को रखा। शव को यमुना में ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा। जवाहर पुल पर मैंने बोरे को उतारा। मगर, पुल पर दोनों साइड ग्रिल लगी होने के कारण बोरे को फेंक नहीं सका। ऐसे में शव को वहीं छोड़कर स्कूटी लेकर झरना नाले के जंगल में निकल गया। वहां बैग में रखे युवती के सिर को नाले में फेंका। स्कूटी को वहीं छोड़कर निकल गया। देर रात को अपने घर पहुंचा। हत्या के बाद मिंकी को तलाशने का नाटक कियाघर पहुंचने के बाद रात करीब दो बजे मिंकी के भाई दीपक के साथ उसकी तलाश के लिए पहुंच गया। मृतक के परिजनों के साथ वो आगरा कैंट स्टेशन, न्यू आगरा थाने, एसएन मेडिकल कॉलेज समेत कई जगह पर गया। इतना ही नहीं उनके साथ गुमशुदगी दर्ज कराने ट्रांस यमुना थाने भी गया। इसके बाद 24 जनवरी को बीमारी का बहाना करके घर पर रहा। तैयार नहीं थे मिंकी के घर वालेपूछताछ में सामने आया कि मिंकी के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। वो बेटी के लिए लड़का तलाश रहे थे। जयपुर में रिश्ते की बात भी चल रही थी। मिंकी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिसजवाहर ब्रिज पर सिर कटी लाश मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। इसमें वह मिंकी के ही स्कूटर पर एमजी रोड और हाईवे पर लगे कैमरों में दिखाई दिया। पुलिस ने मृतका के भाई दीपक से फोन कराया कि मिंकी ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मिल गई है। उसे लेने चलना है। जब वो आया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके पूछताछ की। आरोपी के घर से मृतका के कपडे़ और चाकू बरामद हुआ। आफिस की दीवारों पर पुलिस को खून के छींटे भी मिले हैं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया- आरोपी के खिलाफ काफी मजबूत साक्ष्य मिले हैं। उसकी घर से पुलिस ने मृतका के कपडे़ और चाकू बरामद किया है। आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल किया है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... आगरा में गर्लफ्रेंड के सिर-पैर काटे, बोरे में फेंकी लाश:भाई की शादी का कार्ड बांटने निकली थी, बोला- धोखा दे रही थी आगरा में गर्लफ्रेंड को अपने ऑफिस बुलाकर उसका गला रेत दिया। हत्या करने के बाद आरोपी बॉयफ्रेंड ने सिर धड़ से अलग कर दिया। पैरों भी काट दिए। फिर बॉडी को बोरे में भर दिया। आरोपी ने लाश को गर्लफ्रेंड की ही स्कूटी पर लादा और 2 किमी दूर जाकर यमुना पुल पर फेंक दिया। जबकि सिर झरना नाले में फेंक दिया। पढे़ं पूरी खबर...
यूपी के 14 जिलों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और 50 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवा के साथ गरज चमक की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में भी दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा - आगामी तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा के साथ कहीं कहीं 30-40 किमी/घंटा की तेज़ झोंकेदार हवाओं, वज्रपात एवं ओलावृष्टि का दौर आरम्भ होकर देर शाम/रात तक प्रदेश के मध्यवर्ती हिस्सों तक पहुँचने के उपरांत 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुँचने की सम्भावना दिखाई दे रही है। 3 तस्वीरें देखिए- ओलावृष्टि का अलर्ट सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट बांदा, फतेहपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम ---------------------------------------------------------
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार को बस्ती पहुंचे। इस दौरान दैनिक भास्कर से उन्होंने विशेष बातचीत की। शंकराचार्य के मुद्दे पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक कहा- कौन सा मंदिर का महंत कौन होगा, कौन महामंडलेश्वर होगा, कौन शंकराचार्य... ये परंपरा तय करेगी, सरकार नहीं। मैं चाहता हूं कि परंपराओं का सम्मान हो। अनावश्यक विवाद को टालें। संतों का सम्मान हो। सभी शंकराचार्य एक होकर हिंदुओं के कल्याण के लिए आशिर्वाद दें। पढ़ें पूरी खबर... बस्ती में योगी बना बच्चा, VIDEO:बोला- सीएम बना तो एकता के लिए काम करूंगा, गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा शहर में एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली ने पूरे नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियों और वेशभूषा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र 'छोटे सीएम योगी आदित्यनाथ' बने। पढ़ें पूरी खबर...बस्ती के ITBP कमांडेंट सुभाष चंद्र को राष्ट्रपति मेडल:राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवाओं और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के उमरी अहरा निवासी आईटीबीपी कमांडेंट सुभाष चंद्र यादव को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवाओं और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रदान किया गया। पढ़ें पूरी खबर... बस्ती में युवक की पिटाई कर अगवा करने का आरोप:नामजद सहित 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के विरऊपुर चौराहे पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरन अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर गौर पुलिस ने नामजद आरोपी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर... बस्ती में ट्रेन लेट होने से छात्रा की परीक्षा छूटी:रेलवे को 9 लाख 10 हजार रुपए का मुआवजा देने का आदेश बस्ती में जिला उपभोक्ता आयोग ने एक अहम फैसले में रेलवे को 9 लाख 10 हजार रुपए का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है। यह जुर्माना ट्रेन की देरी के कारण एक छात्रा की परीक्षा छूटने और उसका पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद होने के मामले में लगाया गया है। आयोग ने रेलवे को 45 दिनों के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
सरकार और प्रशासन के बैन के बाद भी चाइनीज डोर की न तो बिक्री रुक रही है न ही इस्तेमाल, जबकि आए दिन इससे हादसे हो रहे हैं। हाल यह है कि इससे घायल होकर आसमान में पंक्षी ही नहीं जमीन पर चल रहे लोग भी घायल हो रहे हैं। इनकी जान पर बन आ रही है। ताजा मामला करनाल शहर में एक होम गार्ड के साथ हुआ। चाइनीज डोर ने उसका पूरी चेहरा चीर दिया। उसके आंख के ऊपर आठ टांके आए हैं। गनीमत रही की होमगार्ड ने हेलमेट पहने था और उसकी बाइक की स्पीड भी कम थी। नहीं तो यह जान भी ले सकता था। इसी स्थान पर एक और बाइक सवार इस चाइनीज डोर से बाल बाल बच गया। होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद होमगार्ड ने चाइनीज मांझे पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की है। अस्पताल के डॉक्टरों की मानें चाइनीज डॉक्टरों की मानें तो अबतक अस्पताल में चाइनीज माझे से 6 घायल आ चुके यह हाल तब है जब करनाल सहित पूरे हरियाणा राज्य में चाइनीज मांझे (नायलॉन, प्लास्टिक या अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने खतरनाक मांझे) की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, सप्लाई, आयात और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है। लेकिन न तो इसकी बिक्री रुक रही है न ही इस्तेमाल। लोगों का कहना है कि सरकार प्रतिबंध लगाकर भूल जाती है। लोग आराम से चोरी छिपे इसकी बिक्री करते हैं। अगर छापेमारी होती भी है तो नाम मात्र की।जानिए हादसे के बारे में प्रतिबंध के बाद कार्रवाई कागजी आए दिन हो रहे हादसे एनजीटी ने लगाया बैन: एनजीटी ने 11 जुलाई 2017 को देशव्यापी आदेश से मुख्य बैन लगाया था, जिसमें सभी सिंथेटिक/ग्लास-कोटेड मांझे पर रोक लगाई गई। इसके बाद करनाल सहित पूरे हरियाणा राज्य में चाइनीज मांझे (नायलॉन, प्लास्टिक या अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने खतरनाक मांझे) की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, सप्लाई, आयात और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है। सरकार की सख्ती के आदेश पर लापरवाही: हरियाणा सरकार ने इसे 11 सितंबर 2017 से राज्य में सख्ती से लागू किया। मार्च 2023 में हरियाणा सरकार ने PETA इंडिया की अपील पर फिर से नोटिफिकेशन जारी कर सभी प्रकार के खतरनाक मांझे (ग्लास-कोटेड कॉटन सहित) पर बैन को और मजबूत किया। इसके बावजूद अवैध बिक्री होती रहती है, और मकर संक्रांति/तीज जैसे त्योहारों पर जिला प्रशासन धारा 144 लगाकर या छापेमारी कर कार्रवाई करता है। अस्पताल में पहले से आ चुके थे ऐसे केस सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने अमित शर्मा की आंख के ऊपर गंभीर चोट पर 8 टांके लगाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उनसे पहले भी चाइनीज मांझे से घायल होने के 6 मामले आ चुके थे। यह दिखाता है कि शहर में यह मांझा लगातार हादसों का कारण बन रहा है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन कोई अभियान नहीं चला रहा है। बिक्री और इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की मांग होमगार्ड ने मांग की कि जिन दुकानों पर चाइनीज मांझा बिक रहा है, वहां से इसे कब्जे में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाएं। कटकर गिरने वाली पतंग और उसका मांझा सड़क पर चलने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में इस बार एक अलग ही नजारा देखने को मिला। पिछले तीन दिनों से लगातार शाम के समय मंदिर की भव्य इमारत पर 3D मैपिंग फसाड लाइट्स के माध्यम से तिरंगे के रंग उकेरे जा रहे हैं। दिन में सामान्य रहने वाला मंदिर परिसर शाम ढलते ही देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। मंदिर की दीवारों पर जब केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी फैलती है, तो पूरा माहौल राष्ट्रीय पर्व की भावना से भर जाता है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर कुछ पल ठहर जाते हैं और गर्व के साथ मंदिर की ओर निहारते नजर आए। फसाड लाइट्स से बढ़ी मंदिर की भव्यता गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए मंदिर में ही लगे फसाड लाइट्स को तिरंगे के रंग में चलाया गया। इन लाइट्स के जरिए मंदिर की संरचना पर तिरंगे के रंगों का सुंदर प्रदर्शन किया जा रहा है। लाइट्स का यह संयोजन मंदिर की भव्यता को और बढ़ा रहा है। शाम के समय मंदिर के बाहर और परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जो इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर रही है। देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर 3D मैपिंग लाइट्स के साथ-साथ मंदिर परिसर में देशभक्ति गीत भी बजाए जा रहे हैं। ‘वंदे मातरम’, ‘जन गण मन’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसे गीत जब लाइट शो के साथ गूंजते हैं, तो माहौल और भी भावुक हो जाता है। श्रद्धालु शांत भाव से खड़े होकर मंदिर पर पड़ती तिरंगे की रोशनी और देशभक्ति गीतों का आनंद लेते नजर आए। लाइट्स और संगीत का यह समन्वय भक्ति के साथ देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था। धर्म और देशभक्ति का मिला संदेश मंदिर मंडल के CEO प्रभा गौतम ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य यह संदेश देना है कि धर्म और देशभक्ति एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। धार्मिक स्थलों से भी देश के प्रति सम्मान और प्रेम का संदेश दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में राष्ट्रीय पर्वों और विशेष अवसरों पर इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे।
बालाघाट शहर के कई इलाकों में कल यानी 27 जनवरी को तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी रेलवे स्टेशन फीडर के ट्रांसफार्मर की पावर बढ़ाने का काम करेगा, जिसकी वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइट बंद रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन फीडर (कोड 15668) पर ट्रांसफार्मर लोड बढ़ाने का काम होना है। इस तकनीकी सुधार के चलते मंगलवार को तय समय पर बिजली की सप्लाई रोक दी जाएगी। इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल बिजली कटौती की वजह से शहर के कई मुख्य इलाकों, स्कूलों और अस्पतालों में काम प्रभावित होगा। जिन जगहों पर बिजली नहीं रहेगी, उनमें प्रमुख हैं- मिताली हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, डॉ. महाजन, डॉ. विकास बिसेन और डॉ. चतुरमोहता हॉस्पिटल। आईजी ऑफिस, एमएलबी स्कूल, सीएम राइज स्कूल, इनकम टैक्स ऑफिस और पवार हॉस्टल। हनुमान चौक, महाराणा प्रताप चौक, नया राम मंदिर एरिया, गोंदिया रोड, मोतीनगर और स्नेह नगर। होटल मल्लिकार्जुन, होटल मिडटाऊन, होटल गुलमोहर, ऋषि कॉम्प्लेक्स, श्याम मॉल, एक्सिस बैंक, केशर प्लाजा और धनराज कॉम्प्लेक्स। रेलवे स्टेशन, झूलेलाल धर्मशाला, सोगा पथ और मार्डिकल गली। कंपनी ने लोगों से कहा है कि वे बिजली बंद होने से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें ताकि उन्हें परेशानी न हो।
अनूपपुर में 3 हाथियों ने गाय-बैल को मार डाला:घर को भी तोड़ा, फसलों को नुकसान पहुंचाया; लोगों में डर
अनूपपुर के खांडा गांव में सोमवार को हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया और वहां बंधे दो मवेशियों को मार डाला। इसके साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। खांडा गांव के रहने वाले बलराम केवट का जंगल के पास ही खेत पर कच्चा घर बना हुआ है। बलराम अपने मवेशियों को चराने के बाद रात में वहीं बांधते थे। तीन हाथियों के झुंड ने मवेशियों को मारा वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वर्ण गौरव सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इलाके में घूम रहे तीन हाथियों के झुंड ने बलराम के मवेशियों पर हमला कर दिया। हाथियों ने एक गर्भवती गाय और एक बैल को पैर या सूंड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। गनीमत रही कि बाकी मवेशी अपनी रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग निकले और उनकी जान बच गई। घर तोड़ा और फसलें कीं बर्बाद हाथियों का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उन्होंने बलराम के कच्चे मकान को भी पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा आसपास के खेतों में खड़ी फसलों को भी रौंद डाला। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और डॉक्टर योगेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों की सलाह और शिकायत वन विभाग ने खांडा और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे रात के समय खेतों में बने कच्चे घरों के बजाय गांव के पक्के मकानों में ही रहें। विभाग अब हाथियों की निगरानी कर रहा है। हालांकि, गांव वाले वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। उनका कहना है कि वन विभाग की टीम केवल रात में गश्त करती है, जबकि हाथी दिन के उजाले में भी हमला कर सकते हैं। ग्रामीणों को डर है कि हाथी कभी भी दोबारा गांव में घुसकर जान-माल का नुकसान कर सकते हैं।
बहराइच में भीषण सड़क हादसा हो गया। वैगनआर कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर... विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के पतरहिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया है, जबकि उसके भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर... अटल उद्यान का उद्घाटन, गणतंत्र दिवस पर 30 मीटर ऊंचा तिरंगा फहराया गया बहराइच के ग्राम पंचायत बेहड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार दोपहर अटल उद्यान का उद्घाटन किया गया। भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में निर्मित इस उद्यान में 30 मीटर ऊंचा तिरंगा फहराया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। पढ़ें पूरी खबर... मधुमक्खियों के हमले मां-बेटे घायल, खेत में काम करते समय किया हमला बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में खेत से लौट रही एक महिला और उसके दो साल के बेटे पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़ें पूरी खबर... बहराइच में 77वें गणतंत्र दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा, फहराया झंडा बहराइच कस्बे 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूरे नगर को तिरंगे और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को भी रंगीन झालरों से सजाया गया था। सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल देखी गई। पढ़ें पूरी खबर...
बाड़मेर जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से 7 ग्राम 83 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय व जोधपुर रेंज आई के निर्देशानुसार पुलिस ने नशा मुक्त बाड़मेर के तहत अभियान चलाया जा रहा है। मादक-पदार्थ की रोकथाम एवं वांटेड आरोपियों को डिटेन करने के लिए एएसपी नितेश आर्य, एएसपी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में ग्रामीण थानाधिकारी विक्रमदान चारण के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने शिव थाने पुलिस ने 7.83 ग्राम अवैध मादक जब्त की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था। ड्रग्स सप्लायर नरतराम पुत्र चेतनराम को डिटेन करने के लिए टीम बनाई गई थी। टीम ने सूचना व तकनीकी के आधार पर आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी नरपतराम निवासी महाबार पुलिस थाना सदर को डिटैन किया गया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल शंकरसिंह की स्पेशल भूमिका रही है। आरोपी के खिलाफ पहल से दो मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है।
कौशांबी में एक युवती ने एक क्लिनिक संचालक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि इलाज के दौरान उसे बेहोश कर डॉक्टर ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए। मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लगभग दो महीने से बीपी की समस्या से जूझ रही थी। इसी के चलते वह अपने घर के सामने स्थित भारत क्लिनिक में इलाज के लिए गई थी।वहां डॉक्टर करन पटेल ने उसे कथित तौर पर नशे का इंजेक्शन दिया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि डॉक्टर ने इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती पर मिलने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर... कौशांबी में विंटेज कार से निकाली कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल कौशांबी के नगर पालिका परिषद भरवारी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। कथा से पहले सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा एक विंटेज कार और दो रथों के साथ निकाली गई। बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने वाली इस कथा का वाचन श्री धाम वृंदावन से आए आचार्य सत्यम कृष्ण शास्त्री (राहुल महाराज) करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान संतोष कुमार वर्मा और शशि देवी हैं। कथा से पूर्व रविवार को बेदी पूजन भी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... डंपर की टक्कर से युवक के दोनों पैर कटे, हादसा देखने वालों का दिल दहला कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक के दोनों पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जितेंद्र सोमवार की भोर करीब पांच बजे जानवरों को चारा डालकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गगन सोनी के निर्माणाधीन मकान के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक डंपर के नीचे फंस गया, जिससे उनके दोनों पैर कट गए। पढ़ें पूरी खबर... युवक को दर्जन भर दबंगों ने पीटा: संदीपन घाट में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक युवक को दर्जन भर दबंगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पल्हाना गांव निवासी दिनेश कुमार सोमवार दोपहर गांव के बाहर घूमने गए थे। इसी दौरान करीब दर्जन भर दबंगों ने किसी बात को लेकर उन्हें लात-घूंसे और डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
फतेहपुर में मंदिर की एंट्री गेट पर एक युवक की लाश मिली है। पत्नी की दो दिन बाद डिलीवरी होने वाली थी। घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिले शव के गले में रस्सी बंधी थी जिसका एक सिरा मंदिर के घंटे में बंधा था। उसके घुटने मुड़े हुए थे। घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर थरियांव थानाक्षेत्र के सखियाव गांव की है। पढ़ें पूरी खबर... फतेहपुर में दो बाइकों की टक्कर, छात्र ने तोड़ा दम; एक युवक घायल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। यह घटना बिंदकी कस्बे के ललौली रोड पर कैलाश मंदिर के सामने करीब 12:30 बजे हुई। मृतक की पहचान जहानाबाद थाना क्षेत्र के टकौली गांव निवासी हिमांशु पाल (18) के रूप में हुई है। हिमांशु विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। पढ़ें पूरी खबर... फतेहपुर एसपी ने दो दरोगा लाइन हाजिर किए, 5 सिपाही निलंबित; कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने 25 जनवरी की देर रात कल्यानपुर थाना के दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक मुख्य आरक्षी सहित पांच सिपाहियों को निलंबित भी किया गया है। यह कार्रवाई 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले की गई।पढ़ें पूरी खबर... 77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभागी बच्चों ने किया गया सम्मानित 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्राथमिक उच्च विद्यालय सैदनापुर भिटौरा के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पढ़ें पूरी खबर... फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: एक युवक की मौत, साथी गंभीर; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नेशनल हाईवे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। 'बात खरी है' मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे से दैनिक भास्कर एप पर मिलेगा। बाबा रामदेव की बात पर शरमा गए धीरेंद्र शास्त्रीबाबा रामदेव ने एक बार फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात छेड़ दी। वो भी उन्हीं के मंच से। यह सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शरमा गए और चुपचाप मुस्कुराते हुए बाबा रामदेव की बातें सुनते रहे। बाबा रामदेव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कहा- आप आज बड़े क्यूट लग रहे हो। फिर हंसते हुए जोड़ा कि महाराज मुझे देखकर घबरा जाते हैं कि कहीं मैं इनकी शादी न करा दूं। योग गुरु यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- मैंने तो बिटिया भी देख रखी है। बता दें कि बाबा रामदेव राजस्थान के कोटा जिले के रामगंज मंडी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जलवा बहुत जोरदार है, बाकी सबका जलवा फीका-फीका है। अब खरी बात ये है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की चर्चा लंबे समय से चल रही है। खुद उनकी माता भी बेटे की जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के मन में क्या चल रहा है, ये तो तभी पता चलेगा जब कोई उनकी नाम की पर्ची निकालेगा। मंत्री के वीडियो म्यूट करके जारी कर रहा जनसंपर्क अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों और विवादों में रहने वाले मंत्री विजय शाह की आवाज उनकी ही सरकार ने बंद कर दी है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है, क्योंकि जनसंपर्क विभाग की ओर से मीडिया को दिए जा रहे मंत्री शाह के वीडियो अब म्यूट करके जारी किए जा रहे हैं। मंत्री विजय शाह ने पिछले साल आर्मी ऑफिसर कर्नल सोफिया पर जो बयान दिया था, उसे लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नाराजगी जता चुके हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। ऐसे विवादित बयानों की मंत्री के खाते में पहले से ही लंबी फेहरिस्त है। कर्नल सोफिया पर दिए बयान से सरकार की भी जमकर किरकिरी हुई थी। अब सरकार नहीं चाहती कि मंत्री कोई नया बखेड़ा खड़ा करें, इसलिए उनके वीडियो म्यूट करके जारी किए जा रहे हैं। खरी बात ये है कि मंत्री विजय शाह को लेकर सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि दूध का जला अब छाछ भी फूंक-फूंककर पी रहा है। विधायक के समर्थक ने की भूल, कांग्रेस हमलावर बीते दिनों रीवा के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान उत्साह में एक कार्यकर्ता से ऐसी भूल हो गई, जिसे लेकर अब कांग्रेस न सिर्फ विधायक बल्कि पूरी भाजपा पर हमलावर है। मामला ये है कि एक कार्यकर्ता ने विधायक के केक काटने के बाद वही केक उनके गाल पर लगा दिया। तभी वहां मौजूद एक अन्य कार्यकर्ता ने ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ भगवा गमछा लेकर विधायक का चेहरा पोंछ दिया। अब कांग्रेस इसे सनातन धर्म का अपमान बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि केक बनाने में अक्सर अंडों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अंडे से बने केक को ‘जय श्रीराम’ लिखे गमछे से पोंछना पाप के समान है। आखिरकार टीचर के चोरी हुए जूते खोज लाई पुलिस कहते हैं न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। गुना पुलिस ने इसे साबित कर दिखाया है। पुलिस ने एक मंदिर से चोरी हुए सरकारी शिक्षक के करीब चार हजार रुपए कीमत के जूते खोज निकालकर उन्हें वापस सौंप दिए। शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वे प्रशासन का बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इस मामले में कार्रवाई की। उन्होंने कहा- पुलिस ने छोटी से छोटी चोरी को भी ढूंढ निकाला गया है। जूते वापस मिल गए हैं। सभी ने मेरा बहुत सहयोग किया। पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में पूरी शिद्दत से कार्रवाई करती है। अब भले ही इस मामले में पुलिस को शाबाशी मिल गई हो, लेकिन अक्सर उसके खाते में बदनामी ही आती है। ऐसे में यह मामला एक सबक है कि अगर पुलिस चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती। बस अपने बंधे हुए लंबे हाथ खोलने की जरूरत है। इनपुट सहयोग - सावन राजपूत (खंडवा), अभिलाष मिश्रा (रीवा), आशीष रघुवंशी (गुना) ये भी पढ़ें -नहीं हुआ कंट्रोल, पुलिसवाले का डांस फूट पड़ा: एक भूल ने कराई कांग्रेस की किरकिरी एक पुलिसकर्मी भजन की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। शुरुआत में वर्दी की मर्यादा आड़े आई। साहब पहले हल्का सा थिरके, फिर खुद को संभाल लिया। फिर हलचल मची, लेकिन वे फिर शांत हो गए। मगर भजन की धुन ऐसी थी कि मन पर काबू ज्यादा देर तक नहीं रह सका। थोड़ी ही देर में साहब का डांस फूट पड़ा। पूरी खबर पढ़ें
हरियाणा के नूंह जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक बेहद अजीबोगरीब और चर्चा का विषय बनी घटना सामने आई है। जहाँ एक ओर पूरा देश तिरंगे को सलामी दे रहा था, वहीं मेवात विकास अभिकरण (MDA) द्वारा तैयार की गई विकास कार्यों की झांकी मुख्य परेड का हिस्सा बनने से पहले ही 'धराशायी' हो गई। ग्राउंड की मिट्टी में फंसा 'विकास' जिले के विकास मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई यह झांकी जैसे ही परेड के लिए मुख्य मैदान की ओर बढ़ी, रास्ते में ही उसके वाहन का पहिया कच्ची मिट्टी में धंस गया। आयोजकों ने झांकी को निकालने के लिए काफी मशक्कत की और जोर-आजमाइश की, लेकिन वाहन टस से मस नहीं हुआ। मजबूरी में परेड से बाहर हुई झांकी समय की कमी और परेड के प्रोटोकॉल के कारण, आयोजकों के पास इसे बाहर रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। जिस झांकी को हजारों दर्शकों की वाहवाही बटोरनी थी, वह कार्यक्रम स्थल के एक कोने में मूकदर्शक बनकर खड़ी रह गई। प्रशासन के लिए यह स्थिति काफी असहज रही क्योंकि इस झांकी पर काफी मेहनत और बजट खर्च किया गया था। परेड खत्म होते ही बच्चों का 'कब्जा' असली नजारा तब देखने को मिला जब मुख्य समारोह समाप्त हुआ। परेड खत्म होते ही वहां मौजूद बच्चों का हुजूम झांकी की ओर दौड़ पड़ा। कुछ ही मिनटों में विकास की झांकी एक 'प्लेग्राउंड' में तब्दील हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इस पूरी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग झांकी के फंसने और बाद में बच्चों द्वारा उसे तहस-नहस करने के दृश्यों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ बच्चों की मासूमियत पर चुटकी ले रहे हैं।
मध्यप्रदेश क्राइम फाइल्स में आज बात मंडला जिले के एक ऐसे हत्याकांड की, जिसने पुलिस को दो साल तक उलझाए रखा। जंगल में मिली एक युवक की अर्धनग्न लाश, एक उलझी हुई प्रेम कहानी और सबूतों का ऐसा अकाल कि पुलिस के हाथ दो महीने तक गांव में डेरा डालने के बाद भी खाली रहे। पहली नजर में यह मामला किसी जंगली जानवर के हमले का लग रहा था, लेकिन जब परतें खुलनी शुरू हुईं तो एक ऐसी खौफनाक साजिश सामने आई, जिसने सबके होश उड़ा दिए। क्या थी पूरी कहानी? किसने और क्यों की थी युवक की नृशंस हत्या? पढ़िए क्राइम फाइल्स का पार्ट-1 वो आखिरी फोन कॉल और अंधेरे में गुम हुआ राजेंद्रतारीख 20 सितंबर 2021, रात के करीब 9:30 बज रहे थे। मंडला के बिछिया थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में 22 वर्षीय राजेंद्र पन्द्रे अपने चचेरे भाई दिनेश के साथ अपने नए बन रहे प्रधानमंत्री आवास में बैठा था। माहौल सामान्य था, दोनों भाई मोबाइल में कुछ देख रहे थे। तभी राजेंद्र के फोन की घंटी बजी। स्क्रीन पर एक लड़की का नाम चमक रहा था। फोन उठाते ही राजेंद्र की आवाज धीमी हो गई और वह बात करते-करते घर से बाहर निकल गया। दिनेश को लगा कि शायद भैया बात करने के बाद पुराने घर चले जाएंगे, जैसा कि वह अक्सर करते थे। तीन दिन तक नहीं मिला कोई सुरागअगली सुबह जब राजेंद्र घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों को चिंता हुई। पिता लखन पन्द्रे ने बताया, राजेंद्र रोज रात 8 बजे खाना खाकर नए बन रहे आवास की चौकीदारी करने जाता था। 20 तारीख को भी वह ऐसे ही गया था। जब वह सुबह नहीं आया, तो हमने उसके मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। परिवार ने आसपास के गांवों, दोस्तों और सभी रिश्तेदारों में उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन तीन दिन तक राजेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला। जब सारी कोशिशें नाकाम हो गईं, तो हताश पिता ने 23 सितंबर को बिछिया पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच दिन बाद जंगल में मिली लाशराजेंद्र के लापता होने को पांच दिन बीत चुके थे। 25 सितंबर को, परिवार के कुछ लोग और ग्रामीण उसे जंगल में तलाश रहे थे। गांव से करीब दो घंटे की दूरी पर, डोभन वाले जंगल में जब राजेंद्र के चाचा मत्तेसिंह, रमेश और संतराम पहुंचे, तो उन्हें एक असहनीय बदबू ने अपनी ओर खींचा। पास जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। झाड़ियों के बीच एक युवक का शव पड़ा था, जो बुरी तरह सड़ चुका था। शव अर्धनग्न हालत में था। शरीर पर न तो पैंट थी और न ही अंडरवियर। कीड़े लग चुके थे और चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था। सबसे भयावह बात यह थी कि शव का प्राइवेट पार्ट गायब था। कपड़ों और हुलिए से शव की शिनाख्त राजेंद्र के रूप में हुई। खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। राजेंद्र की बहन प्रियंका और मां मन्नोबाई भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दो थ्योरी पर काम करना शुरू कियासूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत देखकर पुलिस के सामने दो बड़ी थ्योरी थीं: जंगली जानवर का हमला: क्या राजेंद्र जंगल में गया और किसी तेंदुए का शिकार हो गया? जानवर ने ही उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया? नृशंस हत्या: या फिर किसी ने उसकी हत्या कर पहचान मिटाने और मामले को भटकाने के लिए शव को जंगल में फेंक दिया? प्राइवेट पार्ट का गायब होना किसी गहरी रंजिश या क्रूरता की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस ने पहली नजर में इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच की सुई: प्रेम प्रसंग और प्रेमिका का परिवारपुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले परिवार वालों से पूछताछ की। यहीं से इस केस में एक प्रेम कहानी का एंगल सामने आया। राजेंद्र की मां मन्नोबाई ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का गांव की ही एक लड़की सोनल से प्रेम संबंध था। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा, मुझे शक है कि सोनल के घर वालों ने ही मेरे बेटे को मारा है। जिस रात वह गायब हुआ, मेरा भतीजा दिनेश बता रहा था कि वह सोनल से ही फोन पर बात करते हुए उसके घर की तरफ गया था। इस कहानी की पुष्टि उस रात राजेंद्र के साथ मौजूद आखिरी शख्स, उसके चचेरे भाई दिनेश ने भी की। दिनेश ने बताया, भैया स्वेटर लेने के बाद वापस आए, तभी सोनल का फोन आया। मैंने मोबाइल भैया को दे दिया। वह उससे बात करते-करते उसी के घर की तरफ चले गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोला राज: यह हमला नहीं, हत्या थीइसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जिसने जानवर के हमले की थ्योरी को पूरी तरह खारिज कर दिया। डॉ. दिनेश कुमार टाकसांडे द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का जो कारण बताया गया, वह बेहद चौंकाने वाला था। मौत गला घोंटने की वजह से हुई थी, जिससे गले की हायड बोन (Hyoid Bone) टूट गई थी। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, और सबसे अहम कि प्राइवेट पार्ट को किसी धारदार हथियार से काटा गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव और सदमा लगा। रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया कि राजेंद्र की मौत 4 से 6 दिन पहले हुई थी और यह एक बेहद नृशंस और योजनाबद्ध हत्या थी। दो महीने, पूरा गांव छाना, फिर भी हाथ खालीहत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस की एक टीम ने लगभग दो महीने तक उसी गांव में डेरा डाल लिया। एक-एक घर और एक-एक व्यक्ति से पूछताछ की गई। शक के आधार पर पुलिस ने सोनल के पिता, भाई और कुछ अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में लिया। उनसे कई दिनों तक कड़ी पूछताछ की गई, लेकिन वे सभी लगातार इनकार करते रहे। पुलिस को उनके खिलाफ कोई भी ठोस सबूत या कोई ऐसा गवाह नहीं मिला, जो उनके अपराध को साबित कर सके। आखिरकार, सबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ना पड़ा। पुलिस का यह रूटीन बन गया था। किसी पर भी जरा सा शक होता, उसे उठाकर थाने लाया जाता, पूछताछ होती और फिर छोड़ दिया जाता। लेकिन हत्या की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही थी। चार महीने बीत चुके थे, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी ऐसा सुराग नहीं लगा था, जो उन्हें असली कातिल तक पहुंचा सके। क्राइम फाइल्स पार्ट 2 में पढ़िए
मेरठ के चर्चित कपसाड़ कांड के आरोपी पारस सोम के केस को जेजे बोर्ड में ट्रांसफर कराने के लिए अधिवक्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। हाईस्कूल के सर्टिफिकेट (जिसके अनुसार पारस नाबालिग है) को उम्र का आधार माना जाए, इसे साबित करने के लिए हर जुगत लगाई जा रही है। पैनल ने मजबूती के साथ कोर्ट में खड़ा होने के लिए अब 2011 की सुप्रीम कोर्ट की एक रूलिंग भी ढूंढ निकाली है। रूलिंग की खास बात यह है कि उसमें आरोपी बालिग है या नाबालिग, उस पर निर्णय लेने के लिए स्कूल प्रमाण पत्र को वरियता दी गई थी। पहले दो तस्वीरें देखें... पहले एक नजर कपसाड़ कांड पर मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में कपसाड़ गांव है। 8 जनवरी की सुबह इसी गांव के पारस सोम ने खेत पर अपनी मां सुनीता के साथ काम करने वाली युवती रूबी को अगवा करने का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर पारस ने सुनीता पर बलकटी से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गई और कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। मामला दो अलग अलग जातियों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव बढ़ गया। 48 घंटे के भीतर हुआ पारस गिरफ्तारएसएसपी डा. विपिन ताडा ने 10 पुलिस टीमों को पारस की गिरफ्तारी व रूबी की सकुशल बरामदगी के लिए लगाया। ठीक 48 घंटे बाद पारस की लोकेशन सहारनपुर की सीमा में मिली और पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर पारस को दबोच लिया। रूबी को बरामद करते हुए पुलिस दोनों को मेरठ ले आई। रूबी को काउंसलिंग के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में भेज दिया गया जबकि कोर्ट ने पारस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पारस को नाबालिग घोषित करने की तैयारीकई दिन तक मामला सुर्खियों में रहा। इस बीच तीन अधिवक्ताओं के एक पैनल ने सामने से आकर पारस के परिजनों से मुलाकात की और केस लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने दावा किया कि पारस नाबालिग है, जिस कारण उसका केस जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में ट्रांसफर होना चाहिए। परिजनों ने अनुमति दे दी, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने एससी-एसटी कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट के अनुसार नाबालिगअधिवक्ता बलराम सोम का कहना है कि उनके पास पारस सोम का हाईस्कूल का सर्टिफिकेट है। सर्टिफिकेट के अनुसार, वह नाबालिग है। लगभग साढ़े 17 वर्ष उसकी उम्र है। उसके स्कूल का एक आईकार्ड भी हाथ लगा है। उसके अनुसार भी वह नाबालिग ही है। याचिका स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने वादी पक्ष को नोटिस जारी किया। साथ ही उस स्कूल के प्रधानाचार्य को भी नोटिस भेजा गया जिससे पारस ने हाईस्कूल की है। नोटिस रिसीव, 31 जनवरी अगली तिथिकोर्ट की प्रक्रिया को अगर समझें तो जो आधार केस को ट्रांसफर करने का पारस सोम के अधिवक्ताओं ने बनाया है, उनकी जानकारी वादी पक्ष को दी गई है। नोटिस रिसीव हो चुके हैं। अब कोर्ट पारस के स्कूल के प्रधानाचार्य के बयान दर्ज करेगी। वहां से आने वाले दस्तावेजों का मिलाना भी होगा। कोर्ट कक्षा आठ से पहले का भी कोई साक्ष्य मांग सकती है। वर्ष 2011 की रूलिंग को बनाया आधार अधिवक्ताओं के इस पैनल ने वर्ष 2011 की एक रूलिंग भी ढूंढ निकाली है। सुप्रीम कोर्ट की यह रूलिंग है। एडवोकेट संजीव राणा ने बताया कि 5 अगस्त, 2011 को शाहनवाज बनाम उत्तर प्रदेश राज्य पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया था। यह निर्णय किशोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत उम्र निर्धारण में शैक्षणिक दस्तावेजों की महत्ता को स्थापित करती है। कोर्ट ने माना, स्कूल रिकार्ड को मिले मान्यता संजीव राणा बताते हैं कि उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि मेडिकल रिपोर्ट की तुलना में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के रिकार्ड जैसे मार्कशीट अथवा प्रमाण पत्र को आयु निर्धारण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उस निर्णय ने 10 दिसंबर, 2010 के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से जारी हुआ था। शाहनवाज व पारस के केस की प्रकृति एक जैसी...- शाहनवाज पर आईपीसी की धारा 302 व 307 में केस दर्ज था। पारस के खिलाफ भी इन ही धाराओं में केस है।- शाहनवाज ने कोर्ट में बताया था कि वह वारदात के वक्त नाबालिग था। अब पारस के वकील ने यही बात कोर्ट को बताई है।- शाहनवाज के केस में स्कूल के प्रिंसिपल, क्लर्क व मां के बयान हुए। पारस के मामले में भी कोर्ट इन ही तीनों के बयान लेगी।- शाहनवाज के केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उम्र के सुबूत के रूप में स्कूल प्रमाण पत्र को महत्वपूर्ण दस्तावेज माना था।- अपीलकर्ता शाहनवाज को वारदात की तारीख पर किशोर घोषित किया गया और मामला किशोर बोर्ड को भेज दिया गया।
आज अखबार नहीं है...पढ़िए इटावा की 5 बड़ी खबरें:महिला थाना प्रभारी घायल, बुजुर्ग का जला शव मिला
नमस्कार,आज अखबार नहीं है। कल दिनभर की इटावा की 5 बड़ी खबर लिंक पर क्लिक करके पढ़ें... डंपर ने थाना प्रभारी की गाड़ी को मारी टक्करइटावा में गणतंत्र दिवस की ड्यूटी से लौटते समय एक बेकाबू डंपर ने लवेदी थाना प्रभारी प्रीति सेंगर की सरकारी जीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि थाना प्रभारी के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। मामला इकदिल थाना क्षेत्र का है।पूरी खबर पढ़ें... जसवंतनगर में 70 वर्षीय वृद्ध का जला शव मिला जसवंतनगर क्षेत्र के निलोई गांव में 70 वर्षीय मुन्ना लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका जला हुआ शव गांव के बाहर खेतों के पास एक छोटी कोठरी में मिला, जहां वह अकेले रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया है। ताकि पूरा मामला छिपाया जा सके।पूरी खबर पढ़ें... कफ सिरप मामले में बिहार के फर्म मालिक पर FIR इटावा में एक ट्रक कंटेनर से कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में 400 पेटियों में भरी लगभग 40 हजार शीशी विस्कोप कफ सिरप बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।पूरी खबर पढ़ें... वैदपुरा क्षेत्र में पुलिस चौकी बरी का उद्घाटन इटावा के थाना वैदपुरा क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी बरी का उद्घाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होंने चौकी भवन का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पूरी खबर पढ़ें... सुधार गृह से फरार एक किशोर का सुराग नहीं इटावा के राजकीय बाल सुधार गृह यूनिट दो से शुक्रवार रात फरार हुए 17 वर्षीय किशोर का दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और एसओजी की टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी हैं। घटना में लापरवाही सामने आने पर सुधार गृह के केयर टेकर समेत दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक घायल किशोर का इलाज जारी है।पूरी खबर पढ़ें...
राजस्थान हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि यदि किसी बिल्डर द्वारा लिए गए लोन के बदले बैंक किसी खरीदार के फ्लैट पर कब्जा करने का नोटिस देता है, तो इसके खिलाफ सीधे हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर नहीं की जा सकती। कोर्ट ने कहा कि पीड़ित पक्ष को डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) में अपील करनी चाहिए क्योंकि सरफेसी एक्ट में इसके लिए प्रभावी प्रावधान मौजूद हैं। जस्टिस सुनील बेनीवाल की एकल पीठ ने जोधपुर निवासी राजीव भंडारी की याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया। कोर्ट ने इस मामले पर 14 जनवरी 2026 को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे 22 जनवरी 2026 को सुनाया गया। बिल्डर ने लोन लिया, नोटिस खरीदार को मिला घटनाक्रम के अनुसार, याचिकाकर्ता राजीव भंडारी ने 21 अगस्त 2018 को बिल्डर पार्श्वनाथ डवलपर्स से जोधपुर की पार्श्वनाथ सिटी में एक फ्लैट खरीदा था। यह फ्लैट जिस जमीन पर बना था, उसका सब-डिविजन जोधपुर जेडीए द्वारा 30 अगस्त 2017 को अनुमोदित किया गया था। राजीव अपने परिवार के साथ वहां रह रहे थे। विवाद तब खड़ा हुआ जब 24 सितंबर 2025 को एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने सरफेसी एक्ट के तहत एक नोटिस जारी कर फ्लैट को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी। पता चला कि बिल्डर पार्श्वनाथ डवलपर्स ने इस फ्लैट को गिरवी रखकर लोन लिया था और उसे चुकाया नहीं। याचिकाकर्ता: मैं कर्जदार नहीं हूं, बिल्डर ने धोखा किया कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि राजीव भंडारी न तो कर्जदार हैं और न ही गारंटर। वकील ने बताया कि बैंक ने सरफेसी एक्ट की जरूरी प्रक्रिया का पालन किए बिना सीधे नोटिस जारी कर दिया। वकील ने तर्क दिया कि चूंकि यह मामला संपत्ति के मालिकाना हक से जुड़ा है, इसलिए डीआरटी के पास सुनवाई का अधिकार नहीं है और हाई कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बनाम प्रभा जैन (2025) के फैसले का हवाला भी दिया। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने केवल रिट ही दायर नहीं की, बल्कि बिल्डर द्वारा दिए गए धोखे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। कोर्ट का फैसला: प्राइवेट बैंक 'स्टेट' नहीं, रिट नहीं चलेगी इस मामले में कोर्ट ने पाया कि प्रतिवादी एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी है, जो संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत राज्य (स्टेट) की परिभाषा में नहीं आता। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि निजी बैंक या एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी अपने व्यावसायिक लेन-देन में कोई सार्वजनिक कार्य नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ रिट याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती। अंतिम निर्देश: DRT में अपील की छूट कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील द्वारा दिए गए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वाले दृष्टांत को इस मामले में लागू करने से मना कर दिया, क्योंकि यहां सीधे तौर पर टाइटिल का विवाद नहीं, बल्कि रिकवरी की कार्यवाही का विरोध है। अंततः कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को कानून के अनुसार उचित मंच (डीआरटी) के समक्ष अपनी बात रखने की छूट दी है।
प्रयागराज पहुंचे सपा प्रदेश प्रमुख श्याम लाल पाल ने शंकराचार्य और मेला प्रशासन के बीच चल रहे विवाद पर राजनैतिक बयान देकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि माघ मेले के मौनी अमावस्या स्नान को लेकर भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है, जो संविधान और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। इस मामले पर दैनिक भास्कर से खुलकर बातचीत की। सवाल जवाब के क्रम में पढ़िए बातचीत... सवाल: शंकराचार्य और मेला प्रशासन का विवाद समाजवादी पार्टी से किस तरीके से देखती है। जवाब: भारतीय जनता पार्टी नफरत पैदा करती है। देश में भाईचारा इन्होंने खत्म किया है भारतीय जनता पार्टी ने।जहां तक आप कुंभ मेले की बात कर रहे हैं। मैं आपके माध्यम से सवाल पूछना चाहता हूं कि आप बताएं गंगा मां किसी को अपना जलपान करने के लिए वो मना करती है? किसी को स्नान करने से मना करती है।कोई पेड़ किसी को छाया देने से मना करता है। भारत के संविधान में इसकी पूरी व्यवस्था है। समता, समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का।पर भारतीय जनता पार्टी ये तय करेगी कि गंगा में स्नान कौन करेगा। यह काम भारत के संविधान के विपरीत है और देश की जो हमारी भारतीय संस्कृति है, जो हमारी सभ्यता है, उसके विपरीत सरकार काम कर रही है। सवाल: मेला प्रशासन लगातार शंकराचार्य को नोटिस दे रहा है। जवाब: मेला प्रशासन को अधिकार है शंकराचार्य स्नान करेंगे। शंकराचार्य के अलावा कोई स्नान नहीं करेगा। हिंदुओं को केवल बेवकूफ बना करके उनकी वोट को लेना चाहते हैं। यह पीडीए को कुछ देना नहीं चाहते हैं। इसलिए इस प्रकार का खेल इस प्रकार का नाटक भारतीय जनता पार्टी कर रही है। सवाल: धर्म के नाम पर संतों में भी दो फाड़ है। फूट डालो राज करो की नीति चल हो रही । जवाब: धर्म कभी नहीं कहता है कि फूट डालो और शासन करो। धर्म एकजुटता का प्रतीक है। भाईचारे का प्रतीक है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वो नफरत की राजनीति करती है। वसुदेव कुटुंबकम के नारे को कुचल दे रही है। ये देश कि नहीं पूरा विश्व हमारा है। भाईचारे का है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर नफरत। हिंदू के नाम पर,मुसलमान के नाम पर, जाति के नाम पर, मजहब के नाम पर बांट करके सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन अब सामाजिक न्याय की राज की स्थापना में इनका खेल कहीं नहीं चलेगा। चाहे वो महाकुंभ का हो या अन्य कोई हो। सवाल: अखिलेश यादव सोशल मीडिया के माध्यम से शंकराचार्य को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन क्या व माघ मेले में भी आएंगे? जवाब: अभी पिछले दिनों में समाजवादी पार्टी और विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे जी आए। और कल भी प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे जी आए। मैं भी महाकुंभ के मेले पर समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन किया और नेताजी के नाम पर जिन्होंने देश में शोषित वंचित पीड़ित धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाया। मैं गया तो केवल यह संदेश देने के लिए कि समाजवाद के माध्यम से ही मां गंगा मैली नहीं होगी।
फर्रुखाबाद के बढ़पुर विकास खंड स्थित कादरीगेट थाना क्षेत्र में इटावा-बरेली हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पांचालघाट चौराहा से गंगापुल बंधा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक फैले इस जाम में राहगीर और वाहन चालक फंसे रहे। पढ़ें पूरी खबर... फर्रुखाबाद में डीएम ने फहराया ध्वज:पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, बेहतर कार्यों के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित फर्रुखाबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी (डीएम) ने सुबह कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बाद में गोष्ठी का आयोजन सभागार में हुआ। वहीं पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली।कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। पढ़ें पूरी खबर... फर्रुखाबाद मेले में संत महात्माओं का सम्मान समारोह, डीएम ने किया सम्मानित फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित श्री रामनगरिया मेले में खोया पाया सेवा शिविर के तत्वावधान में संत महात्मा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और मेला समिति के सदस्य विजय मिश्र ने शिरकत की। पढ़ें पूरी खबर... फर्रुखाबाद में वंदे मातरम् यात्रा निकली, देशभक्ति गीतों पर महिलाओं और युवा झूमे फर्रुखाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा वंदे मातरम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। यह यात्रा पांडाबाग मंदिर से शुरू होकर स्वराज कुटीर तक गई। अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा से पहले शामिल लोगों के मस्तक पर चंदन लगाया गया। यात्रा मुख्य बाजार से निकलती हुई शाम 4:00 बजे स्वराज कुटीर पर जाकर संपन्न हुई। पढ़ें पूरी खबर... फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, जिला लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक गन्ना लदे ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 38 वर्षीय युवक कृष्ण मुरारी की जिला लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना रविवार को राजेपुर सीएचसी के निकट हुई, जब डबरी निवासी कृष्ण मुरारी दवा लेकर घर लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
सुल्तानपुर में सपा के सांसद राम भुआल निषाद ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को लेकर विवादित बयान दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सपा सांसद राम भुआल निषाद ने कहा कि “डॉ. संजय निषाद और उनका पूरा खानदान समाज की दलाली करता है। वे राजनीति नहीं करते और नेता नहीं हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद द्वारा दिए गए “नीचे मल्लाह, ऊपर अल्लाह” वाले बयान के जवाब में सपा सांसद ने यह पलटवार किया। पूरी खबर पढ़ें महिला ने कराया दहेज उत्पीड़न का केस सुल्तानपुर महिला थाने में गोशाईगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी तरन्नुम ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराली बिना कार के घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। उनकी शादी 7 मई 2024 को जोली मीरगंज निवासी अनीस पुत्र मोबीन खां से हुई थी। उनकी सास, ससुर मोबीन खां, ननद आलिया, शकीरा, देवर वशीक खां और आलिया के बेटे फहीम खां ने तरन्नुम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्होंने तरन्नुम से मायके से कार लाने की मांग की और कहा कि कार लाने पर ही उसे घर में रखेंगे। पूरी खबर पढ़ें जौनपुर के व्यक्ति से नौकरी के नाम पर ठगी, जान से मारने की धमकी दी जौनपुर के एक व्यक्ति ने सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे 20 लाख रुपये ठगे गए और अब सुलह का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप मालिक से 2 लाख की धोखाधड़ी सुल्तानपुर के गड़ौली स्थित मेसर्स शिव श्याम फिलिंग स्टेशन के मालिक संजय कुमार ने धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली नगर में यह केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें तीन शराबियों ने होटल में किया हंगामा सुल्तानपुर शहर के बस स्टेशन स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीन शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने भोजनालय के मालिक के भतीजे और एक व्यवसायी से मारपीट की। इस घटना के दौरान बस स्टेशन जैसे व्यस्ततम इलाके से भी पुलिस नदारद रही। पूरी खबर पढ़ें
गोरखपुर में हर साल की तरह इस साल भी गोरखनाथ मंदिर में भव्य खिचड़ी मेला आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मंदिर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है। मंदिर की मूर्तियों, पिलरों और परिसर में लगे पेड़ों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रही हैं।मंदिर परिसर में ही मेला लगा हुआ है, जहां झूले, दुकानें और खाने-पीने की कई तरह की चीजें लोगों को खासा पसंद आ रही हैं। रात के समय मंदिर अंदर और बाहर से रंगीन रोशनी में पूरी तरह जगमगा उठता है, जिससे माहौल बेहद मनमोहक हो जाता है।खिचड़ी मेला लगभग एक महीने तक चलता है, जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। 14 और 15 जनवरी को विशेष रूप से भारी भीड़ देखने को मिली। इन दोनों दिनों में कुल मिलाकर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरु गोरखनाथ के चरणों में खिचड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।इसके बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आज भी प्रतिदिन 2 लाख से अधिक लोग मंदिर में दर्शन करने और मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। यह सिलसिला महाशिवरात्रि तक इसी तरह जारी रहने की संभावना है। ऊपर फोटो पर क्लिक करके VIDEO देखिए
जौनपुर के लाइन बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन के आरोप में चार युवक और एक महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कुद्दूपुर श्रीनगर क्षेत्र में राजेंद्र चौहान की बाउंड्री के पास की। पूरी खबर पढ़ें मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली जौनपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित हुआ, जहां उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहराया। पूरी खबर पढ़ें जौनपुर के पुलिसकर्मी महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्शा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उनकी उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को इस मेडल से नवाजा है।पूरी खबर पढ़ें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की आंतरिक, प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षाएं 5 फरवरी तक जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की आंतरिक, प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षाओं के संबंध में संबद्ध महाविद्यालयों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने इन सभी परीक्षाओं को 5 फरवरी तक संपन्न कराने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें
हरियाणा के पंचकूला में परिवहन विभाग का मुख्यालय निर्माण शुरू हो गया है। विभाग के पास अभी तक अपना भवन नहीं था। जिसके चलते अब पंचकूला सेक्टर-5 में दमकल विभाग के साथ नए भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। परिवहन विभाग मुख्यालय वर्तमान में चंडीगढ़ सेक्टर-17 के श्रम विभाग भवन से संचालित हो रहा है। विभाग मुख्यालय का नया भवन करीब साढे 3 एकड़ में 80 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। जिसका निर्माण के लिए 9 जून 2027 काे टारगेट डेट रखी गई है। हालांकि अभी तक केवल बेसमेंट खुदाई का ही कार्य चल रहा है। पंजाब से अलग होने के बाद यानी 1966 से महानिदेशालय और परिवहन आयुक्तालय का संचालन श्रम विभाग के भवन में हो रहा है। राज्य में विभाग में करीब 15 से 16 हजार तक कर्मचारी हैं उन्हें भी अपने कार्य कराने के लिए चंडीगढ़ के बजाय पंचकूला ही आएंगे। हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त अनुसार नए मुख्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और निर्धारित अवधि के दाैरान कार्य पूरा होने की उम्मीद है। 4 प्वाइंट में समझिए नए मुख्यालय में क्या होगा खास नए मुख्यालय से यह होगा फायदा परिवहन विभाग का मुख्यालय पंचकूला शिफ्ट होने के बाद उसी लाइन में आ जाएगा, जहां पर अन्य विभागों के मुख्यालय स्थित हैं। ऐसे में कर्मचारी अपने दूसरों कामों के लिए दूसरे विभाग में आए हैं तो वे यहीं पर ही अपना काम भी निपटा सकेंगे। वहीं परिवहन विभाग के काम के लिए अलग-अलग ऑफिसों में नहीं जाना हाेगा क्योंकि सभी ब्रांच अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
आगरा की कल की 5 बड़ी खबरें:बिना सिर के ही हुआ HR मिंकी का अंतिम संस्कार, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको आगरा की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. ताजमहल पर हिंदूवादियों ने तिरंगा फहराया, मुख्य गुंबद पर भारत माता के जयकारे लगाए आगरा में अखिल भारत हिन्दू महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर तिरंगा फहराया। भारत माता की जय के नारे लगाए। इसका VIDEO सामने आने के बाद हलचल मच गई। CISF मामले की जांच कर रही है। झंडा फहराने वाले कार्यकर्ता नंदू कुमार व नितेश भारद्वाज ने कहा, ताजमहल, तेजोमहालय मंदिर है। जबसे ताजमहल बना है तब से पहली बार अंदर राष्ट्रध्वज फहराया गया। योगी ने आह्वान किया था कि सभी मदरसों और मस्जिद में राष्ट्रध्वज फहराना अनिवार्य है, इसलिए उन्होंने यहां ध्वज फहराया। पढ़ें पूरी खबर... 2. नहीं मिला HR मिंकी का सिर, झरना नाले में पुलिस कर रही तलाश; 15 गोताखोर तलाश में जुटे आगरा में लव ट्राई एंगल में प्रेमी ने अपने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी थी। शव को बोरे में भरकर यमुना पुल पर फेंक दिया। सिर को अपने बैग में रखकर झरना नाले में फेंक दिया। युवती का धड़ पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन सिर अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर... 3. आगरा में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने फहराया तिरंगा:परेड में पुलिस ने शौर्य का प्रदर्शन किया, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। आगरा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, NCC केडेट्स, फायर व अन्य सुरक्षा बलों ने हिस्सा लिया और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर... 4. दबदबा बनाने के लिए युवक को मारीं 7 गोलियां:आगरा में पार्टी के बहाने दोस्त ले गए, फिर हमलावरों को भेज दी लोकेशन आगरा में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने मुखबिरी करने वाले दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। उन्होंने ही हत्यारों को लोकेशन भेजी थी। इसके बाद युवक राज के सीने में 7 गोली मारी गईं थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. आगरा के सत्तो लाला रेस्टोरेंट में आग लगी, खाना खा रहे लोगों में अफरा-तफरी आगरा के कोठी मीना बाजार एमजी रोड-2 पर स्थित न्यू शाहगंज इलाके में सत्तो लाला फूड कोर्ट में आग लग गई। आग लगी उस समय रेस्टोरेंट में कई परिवार खाना खा रहे थे। आग को देख कर रेस्टोरेंट और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोग खाना छोड़कर भागे। पढ़ें पूरी खबर...
बलिया में 76वें गणतंत्र दिवस पर अंग्रेजों की हुकूमत के जुल्म की झांकी दिखाई गई। सरकारी भवनों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पूरी खबर पढ़ें दरोगा से विधायक ने कहा गिरफ्तार करने आए हो..बोले- हमारी इतनी औकात कहां बलिया में तैनात एक दरोगा का सपा सांसद सनातन पांडे के पैर छूने का वीडियो सामने आया है।गाजीपुर के बिरनो टोल प्लाजा पर बलिया सांसद सनातन पांडेय पार्टी के विधायक के साथ धरने पर बैठे थे। तभी दरोगा ने पैर छूकर प्रणाम किया और धरने से उठने का आग्रह किया। सांसद सनातन पांडेय और जंगीपुर से विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ बिरनो टोल प्लाजा पर सड़क पर बैठे थे। इसी दौरान यूपी 70 AG 3240 नंबर की एक सरकारी गाड़ी वहाँ आकर रुकी, जिस पर 'नगरा S.O.' लिखा था। गाड़ी से उतरकर एक डबल स्टार दरोगा ने सांसद के पैर छूकर 'भैया प्रणाम' कहा। पूरी खबर पढ़े बलिया को मिला सेल्फी प्वाइंट, परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन बलिया के विकास भवन परिसर में सोमवार को एक नए सेल्फी प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सेल्फी प्वाइंट विकास भवन की सुंदरता और आकर्षण को बढ़ाएगा। इसे आने वाले समय में जनपद का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनाने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें वनरक्षक को जान से मारने की धमकी मिली बांसडीह में वन संपदा की रक्षा करना एक वनरक्षक को महंगा पड़ गया। बांसडीह रेंज में तैनात वनरक्षक मुन्ना वर्मा को आम के पेड़ के अवैध कटान की सूचना उच्चाधिकारियों को देने पर स्थानीय दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि दबंगों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज भी की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़ें बेल्थरा रोड की ज्योति सिंह बनीं ऑडिटर बेल्थरा रोड क्षेत्र के बिड़हरा (तिरनई) गांव की निवासी ज्योति सिंह का उत्तर प्रदेश में ऑडिटर पद पर चयन हुआ है। ग्रामीण परिवेश और हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पूरी खबर पढ़ें
फिरोजाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सोमवार को एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में थाना दक्षिण पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी तिरंगे के रंगों से बने 'INDIA' शब्द पर खड़े होकर नाचते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर... फिरोजाबाद के जखैया मेले में उमड़ी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने फिरोजाबाद के एका के मशहूर जखैया मेला में माघ माह के चौथे शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमान से कहीं अधिक संख्या में पहुंचे दर्शनार्थियों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और पुलिस को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार रात से शुरू हुई भीड़ रविवार देर शाम तक बनी रही। भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि एका से लेकर मुस्तफाबाद तक लंबा जाम लग गया। मंदिर के सामने का स्थान पूरी तरह भर गया, वहीं निर्धारित पार्किंग स्थल भी वाहनों से पट गए। पढ़ें पूरी खबर... ड्राइवर को किडनैप कर लूट करने वाले 2 गिरफ्तार, ईको कार और अवैध तमंचा बरामद फिरोजाबाद के थाना टूण्डला पुलिस ने किडनैप करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कार बुक कर ड्राइवर को किडनैप किया। इसके बाद उसके साथ लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ईको कार, मोबाइल फोन, नकदी तथा एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर... बाइक डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। नोएडा से झांसी जा रही एक मोटरसाइकिल बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गए। दोनों युवक नोएडा से झांसी जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दबोचा फिरोजाबाद में नसीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और 15,000 रुपए के इनामी महिपत उर्फ महीपाल को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। महीपाल शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे लगभग 20 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आरोपी को करनपुर अंडरपास के पास देखा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे नगला रामबक्श मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर...
रोहतक में कांग्रेस शहरी व ग्रामीण जिलाध्यक्षों ने कुरुक्षेत्र में चले 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सीनियर लीडर राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात के अपने अनुभव के बारे में बताया। साथ ही परिवार के साथ राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष कुलदीप केडी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान जब राहुल गांधी से मुलाकात हुई तो सबसे पहले जिलावासियों की तरफ से उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव भी मांगे। साथ ही परिवार के सदस्यों से भी मिले और बातचीत की। कुलदीप केडी ने बताया कि राहुल गांधी ने उनकी पत्नी से कुशलक्षेम जाना और कहा कि क्या कुलदीप केडी घर पर परिवार को समय देता है या सारा समय पार्टी के काम में लगा रहता है। तब पत्नी ने जवाब दिया कि सारा समय पार्टी के काम में लगे रहते है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह बात सही नहीं है, परिवार को भी समय देना चाहिए। पार्टी के साथ परिवार भी जरूरी है। ओबीसी को राजनीति में आरक्षण अनुसार प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष कुलदीप केडी ने बताया कि जब राहुल गांधी ने सुझाव मांगा तो कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन राजनीति में 27 प्रतिशत भागेदारी नहीं है। कांग्रेस सरकार बनने पर आरक्षण अनुसार राजनीतिक भागेदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी की 27 प्रतिशत भागेदारी पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस ने हर वर्ग के कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष के पद पर बैठाया है, ताकि हर वर्ग की भागेदारी हो। कांग्रेस जनभावनाओं वाली पार्टी है और कांग्रेस में अहं नहीं, बल्कि हम की बात होती है। परिवार की तरह राहुल गांधी से हुई मुलाकात कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलवान रंगा ने बताया कि जब परिवार के साथ राहुल गांधी से मिला तो काफी खुशी हुई। पत्नी, बच्चों व पुत्र वधू के साथ राहुल गांधी ने बात की। कभी सोचा भी नहीं था कि राहुल गांधी के साथ एक दिन साथ बैठकर बात करने का मौका मिलेगा। एक छोटे से कार्यकर्ता से इस प्रकार मिलना, केवल कांग्रेस में ही संभव है। बलवान रंगा ने बताया कि मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उससे पूछा कि आप क्या चाहते हो। राहुल गांधी को बताया कि जैसे भाजपा ने फैक्ट्रियों के लिए 15 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है। वैसे ही कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र में बैकवर्ड क्लास के लिए फैक्ट्री लगाने पर 5 करोड़ रुपए बिना गारंटी व सिक्योरिटी के ऋण देंगे। बलवान रंगा ने बताया कि राहुल गांधी को उनका सुझाव पसंद आया और कहा कि इस सुझाव को घोषणा पत्र में जरूर शामिल करेंगे। राहुल गांधी ने उनसे कहा कि कांग्रेस में हर कार्यकर्ता व नेता, उनके लिए एक समान है। सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। आपस में जो भी मतभेद हों, वो पार्टी के आड़े नहीं आने चाहिए।
लुधियाना में करीब 3 महीने पहले पुलिस को दो युवकों से चेकिंग दौरान हैंड ग्रेनेड मिला था। हैंड ग्रेनेड भेजने वाले मास्टरमाइंड अजय मलेशिया की तस्वीर भी सामने आई थी। पुलिस ने उसे मलेशिया से लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन अब पुलिस को आशंका है कि अजय, मलेशिया से पाकिस्तान भाग गया है। सूत्रों के मुताबिक, अजय को पुलिस की गिरफ्तारी और डिपोर्ट होने का डर भी सता रहा था। जिस कारण वह इधर-उधर अब भाग रहा है। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस के सीनियर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने इस तरह की असामाजिक गतिविधियां करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि उसने ठिकाना बदल लिया है। पुलिस अजय मलेशिया के भाई विजय को राजस्थान की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस लाई हुई थी, ताकि अजय मलेशिया की पहचान हो सके। पुलिस लगातार अजय के परिवार पर अभी भी नजर बनाए है। अजय पर नहीं है कोई आपराधिक मामला आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अजय पर पिछला कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने उसका पिछला रिकॉर्ड खंगाला है। पुलिस टीम राजस्थान में उसके घर पर भी जाकर आई थी। पता चला है कि अजय करीब 2021-22 में मलेशिया गया था। वह अपने परिवार से भी बहुत कम बात करता है। 2 महीने पहले कई गुर्गों को पुलिस ने था दबोचा पुलिस ने पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से संचालित किए जा रहे मॉड्यूल का भंडाफोड़ 2 महीने पहले किया था। पुलिस ने पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारों पर काम कर रहे कई बड़े गुर्गों को गिरफ्तार किया हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया था कि ये आरोपी मलेशिया में बैठे तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान हैंडलर्स के संपर्क में थे, ताकि हैंड ग्रेनेड को भारत पहुंचाया जा सके। हैंडलर्स द्वारा आरोपियों को पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए आबादी वाले क्षेत्र में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा गया था। मगर, हमले से पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया, जिनमें मलेशिया में बैठे राजस्थान निवासी गुर्गे अजय का भाई भी शामिल है। जिन गुर्गों को पुलिस ने 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था, उनमें फरीदकोट के सुखजीत सिंह उर्फ सुख बराड़, सुखविंदर सिंह, श्री मुक्तसर साहिब के साजन कुमार उर्फ संजू, कुलदीप सिंह, शेखर सिंह, अमरीक सिंह,परमिंदर उर्फ चिड़ी और अजय सिंह उर्फ अजय शामिल है। इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला करणवीर सिंह उर्फ विक्की भी शामिल है। मुक्तसर जेल से जुड़े थे तारपुलिस के मुताबिक, अजय ने सबसे पहले मुक्तसर के अजय से अमृतसर से लुधियाना तक ग्रेनेड पहुंचाने के लिए आदमी ढूंढने को कहा था। जब मुक्तसर का अजय ऐसा नहीं कर पाया, तो अजय मलेशिया ने मुक्तसर जेल में बंद दो कैदी रमनीक सिंह उर्फ अमरीक और परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी को इस काम में लगाया। उनके कहने पर कुलदीप सिंह और शेखर सिंह ग्रेनेड लेकर लुधियाना पहुंचे, जहां उन्हें इसे किसी और को देना था। लेकिन पुलिस ने शिवपुरी चौक के पास चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया। शेखर तो भाग गया था लेकिन कुलदीप ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में कुलदीप ने बताया था कि उसे जेल में बंद रमनीक और परविंदर ने यह काम करने के लिए कहा था और दोनों को 50-50 हजार रुपए देने का वादा किया गया था। इसके बाद पुलिस ने रमनीक और परविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया। अजय मलेशिया और मुक्तसर जेल में बंद कैदियों का संबंध ड्रग तस्करी से भी है, जिससे पता चलता है कि संगठित अपराध और आतंकी फंडिंग के बीच संबंध है। लुधियाना पुलिस ने आरोपियों पर UAPA और विस्फोटक अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113 के तहत मामला दर्ज किया है।
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको प्रयागराज की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. सदानंद सरस्वती बोले- अविमुक्तेश्वरानंद को तीनों शंकराचार्यों का समर्थन:अविमुक्तेश्वरानंद बोले- अब लड़ाई असली-नकली हिंदू द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा- 3 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में हैं। प्रशासन उनका सर्टिफिकेट मांगने वाला कौन होता है? उसे कोई अधिकार नहीं। प्रशासन ने निर्दोष ब्राह्मणों के साथ जो निर्दयता से मारपीट की, वह बेहद निंदनीय है। सदानंद सरस्वती ने यह बात जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में कही। पढ़ें पूरी खबर... 2. शंकराचार्य के अपमान से नाराज बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा:अफसर बोले- डीएम आवास में बंधक बनाया गया, गाली दी यूपी में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह UGC का नया कानून और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की पिटाई बताई है। सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे सिटी मजिस्ट्रेट डीएम अविनाश सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर... 3. किन्नरों ने देशभक्ति गानों पर किया डांस:प्रयागराज के माघ मेले में किन्नर अखाड़े में रंगारंग कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सोमवार को प्रयागराज के माघ मेले में स्थित किन्नर अखाड़े में किन्नरों ने देशभक्ति गीतों पर ठुमके लगाए। संगम की रेती पर लगे माघ मेले में साधु, संतों के साथ ही किन्नरों ने भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सेक्टर- 6 ओल्ड जीटी रोड- संगम लोवर चौराहा स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर में ध्वजारोहण किया गया। पढ़ें पूरी खबर... 4. एयरक्राफ्ट क्रैश के बाद पायलटों को बचाने वाले सम्मानित:डिप्टी सीएम केशव ने तीनों को प्रशस्ति दिया, एक-एक लाख इनाम मिलेगा प्रयागराज में शहर के बीच एयरफोर्स के माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के तालाब में गिरने के बाद दोनों पायलटों की जान बचाने वाले युवकों को सम्मान से नवाजा गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के विमान के पायलटों को सुरक्षित बचाने वाले तीन जांबाज नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों को तालाब में कूदकर बचाने वाले तीनों नागरिकों को प्रयागराज का हीरो बताते हुए उन्हें एक-एक लाख का पुरस्कार देने की भी घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर... 5. बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे से शंकराचार्य दुखी, अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने नहीं गए केशव मौर्या शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद तस का तस बना है। गणतंत्र दिवस पर भी इस मामले को लेकर समर्थन और विरोध जारी रहा। साथ ही राजनीति भी खूब हुई। धरने पर बैठे शंकराचार्य ने ध्वाजारोहड़ किया और गौ रक्षा यात्रा पर निकले गए। वापस लौटने पर साधु संतों, अनुयायियों से मिले। राजनीतिक दलों के नेता भी उनसे मिले आए। इस बीच बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफ की बात सुन शंकराचार्य दु:खी हो गए। कहा-मुझे तो बहुत पीड़ा है, सोचिये सिटी मजिस्ट्रेट को कितनी पीड़ा हुई है। पढ़ें पूरी खबर...
फतेहाबाद जिले में पब्लिक हेल्थ इंजीनियर डिपार्टमेंट (PHED) अब सीवर पानी के पिछले दो साल के बकाया बिलों की रिकवरी के लिए सख्ती की तैयारी में है। जिले में बकाया राशि करीब 25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। रिकवरी को तेज और प्रभावी बनाने के लिए विभाग पंचायतों और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं की मदद लेगा। डिपार्टमेंट की योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को इंसेंटिव दिया जाएगा। ये महिलाएं गांवों में कनेक्शन की लीकेज की सूचना देने, शिकायत दर्ज करवाने और उपभोक्ताओं से बिल जमा करवाने में मदद करेंगी। इसके बदले तय राशि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी। जिले में 1.28 लाख कनेक्शनपूरे फतेहाबाद जिले में 1 लाख 28 हजार पेयजल कनेक्शन धारक हैं, लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता नियमित बिल भुगतान नहीं कर रहे। इसके अलावा जिले में 17 हजार ढाणियां ऐसी हैं, जहां अभी तक पेयजल कनेक्शन ही नहीं है। सबसे अधिक रिकवरी ग्रामीण इलाके में बकाया है। गांवों में भुगतान न होने की वजह से विभाग पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। महिलाओं को मिलेगा सीधा इंसेंटिवविभाग के अनुसार, पेयजल कनेक्शन की लीकेज की शिकायत देने पर 50 रुपए महिलाओं को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त अगर कोई ग्रामीण पांच हजार रुपए का बकाया बिल भरेगा तो स्वयं सहायता समूह की महिला को 100 रुपए का इन्सेंटिव मिलेगा। मोबाइल नंबर भी अपडेट करेगा विभागइस समय डिपार्टमेंट उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर ही बिल भेजता है। मगर कई बार मोबाइल नंबर सही नहीं होने या बदले जाने से समय पर उपभोक्ता को बिल नहीं मिलता है। इस कारण अब डिपार्टमेंट गांव-गांव जाकर मोबाइल नंबर का नया डेटा लेगा। इससे पूरा डिजिटल डाटाबेस विभाग के पास होगा। पंचायतों की भी रहेगी अहम भूमिकाडिपार्टमेंट के रिकवरी अभियान में पंचायतों की भी अहम भूमिका रहेगी। बिल न भरने वालों को जागरूक करने, सभी घरों में वैध कनेक्शन लेने, लीकेज को समय पर ठीक करवाने, पानी की बर्बादी नहीं करने के बारे में पंचायतों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा। अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे-लालीपब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डब्ल्यूएसएसओ के जिला सलाहकार शर्माचंद लाली ने बताया कि बकाया बिलों की रिकवरी के लिए डिपार्टमेंट ने अभियान तेज किया है। बार-बार कहने के बावजूद जो बिल नहीं भर रहे हैं या अवैध रूप से कनेक्शन चला रहे है, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको अयोध्या की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदू चाहे किसी भी जाति का हो, उसके साथ अन्याय नहीं हो हिंदू राष्ट्रवादी नेता, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता एवं वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अयोध्या में जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। मीडिया से बातचीत में प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि आज उनका सौभाग्य है कि उन्हें श्रीरामलला के दर्शन-पूजन का अवसर मिला। शंकराचार्य बनाम प्रशासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक ओर पूज्य शंकराचार्य हैं और दूसरी ओर गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी हैं। धर्म की रक्षा करना दोनों का कर्तव्य है। पढ़िए पूरी खबर... 2. अयोध्या पहुंची जापान की 10 महिलाएं: मां ज्वाला और रामलला के किए दर्शन, सनातन परंपरा के बारे में जाना आध्यात्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा लिए जापान से आईं 10 महिलाओं के एक विशेष समूह ने सोमवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन से पहले सोहावल तहसील स्थित प्रसिद्ध मां ज्वाला देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब जापानी महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। पढ़िए पूरी खबर... 3. अयोध्या में 2 राइस मिल के लाइसेंस निलंबित:डीएम ने सरकारी क्रय नीतियों का अनुपालन न करने पर की कार्रवाई अयोध्या के जिलाधिकारी ने सरकारी क्रय नीति का पालन न करने पर दो राइस मिलों के मंडी लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह कार्रवाई मेसर्स श्रीराम गोपाल चावल उद्योग, अमानीगंज रोड, रुदौली और मेसर्स हाजी चावल उद्योग, अमानीगंज रोड, रुदौली, अयोध्या के खिलाफ की गई है। पढ़िए पूरी खबर... 4. अयोध्या के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस:कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल, एवं सरयू इंटरनेशनल स्कूल में धूम कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल, एवं सरयू इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं अयोध्या बाईपास पर स्थित प्रतिष्ठित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गयाlकार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण से हुईl पढ़िए पूरी खबर... 5. अयोध्या में चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव पर खुलेगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल, तीर्थ क्षेत्र महासचिव ने रखी आधारशिला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने रविवार को अमानीगंज बाजार स्थित पक्का ताल पर बनने वाले अमानीगंज पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) की आधारशिला रखी। यह विद्यालय चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव पर स्थित बाबा चतुर गिरीश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थापित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 1978 से हिंदी माध्यम का बाबा चतुर गिरि बाल विद्या मंदिर संचालित किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको मुरादाबाद की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. पापा मम्मी को मत मारो, पति थप्पड़ बरसाता रहा...VIDEO:मुरादाबाद में HDFC कर्मी ने सड़क पर पत्नी को पीटा मुरादाबाद में एक युवक अपनी पत्नी को सड़क पर सरेआम पीटने लगा। तड़ातड़ थप्पड़ बरसाने लगा। यह देखकर उसका 7 साल का बेटा बिलख-बिलख कर रोने लगा। मां की गोद से लिपटा बच्चा बार-बार अपने पापा को मना करता रहा कि पापा मत मारो…पापा मत मारो। मम्मी को मत मारो। लेकिन युवक को एक बार भी अपनी पत्नी और बेटे पर तरस नहीं आया। उसने सड़क पर ही अपनी पत्नी को सरेआम पीटा। इसके बाद 3-4 लड़के रोते-बिलखते बच्चे को मां की गोद से खींचकर अपने साथ ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, मारपीट के बाद महिला ने थाने पहुंचकर पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया है। मामला मुरादाबाद के लाइनपार इलाके में शिव मंदिर रामतलैय्या इलाके का है। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। पढ़िए पूरी खबर... 2. 'अरमान-काजल की लव स्टोरी से बदनामी हुई':मुरादाबाद में भाई बोले- बहन को नहीं मारना चाहते थे, पुलिस को बताने की धमकी दी मुरादाबाद में 18 जनवरी को तीन भाइयों ने बहन और उसके प्रेमी को फावड़े से काट डाला। मर्डर करने के बाद दोनों डेड बॉडी को बोरे में भरकर मंदिर के पीछे दफना दिया। 21 जनवरी को पुलिस ने 2 भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल लिया। वहीं, तीसरे भाई को 22 जनवरी को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में भाइयों ने बताया- हम अपनी बहन को नहीं मारना चाहते थे। हम उसके बॉयफ्रेंड की हत्या करना चाहते थे। उसकी वजह से हमारे गांव में बदनामी हो रही थी। पढ़िए पूरी खबर... 3. UP में पीड़ित बोली-बच गई, वरना 35 टुकड़ों में मिलती:मुस्लिम बनाना चाहती थीं सहेलियां; बुर्का पहनाने वाली बोलीं- खुद जिद की मेरा नसीब शायद अच्छा था। मेरी आंख जल्दी खुल गई। वरना शायद मैं भी 35 टुकड़ों में कहीं पड़ी मिलती। मेरी मुस्लिम सहेलियां मुझे लगातार इस्लाम अपनाने के लिए उकसा रही थीं। वो कहती थीं, इस्लाम बहुत अच्छा है। वो मुझे मीट खाने के लिए कहती थीं। बुर्का पहनाती थीं। धीरे-धीरे मुझे उनकी हर बात अच्छी लगने लगी। मानो उन्होंने मेरे ऊपर कोई तंत्र मंत्र किया हो, मुझे हिपनोटाइज कर लिया हो। वो मुझे खाने में कुछ मिलाकर देती थीं। ये कहना है 12वीं में पढ़नी वाली मुरादाबाद की उस हिंदू छात्रा का। जिसे उसकी 5 मुस्लिम सहेलियों ने बुर्का पहनाया था। वीडियो सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने छात्रा से बात की। पढ़िए पूरी खबर... 4. मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़:पुरुष वर्ग में विश्वजीत, बालिका वर्ग में आशी यादव ने जीता खिताब मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोनकपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग और 3 किलोमीटर बालिका वर्ग की दौड़ शामिल थी। इसमें पुरुष वर्ग के 50 और बालिका वर्ग की 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पढ़िए पूरी खबर... 5. गणतंत्र दिवस पर 'बॉर्डर 2' ने जगाया देशभक्ति जज्बा:पीवीआर में दर्शकों ने सेना के शौर्य को सराहा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के पीवीआर सिनेमा हॉल में फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। देशभक्ति के इस पर्व पर फिल्म देखने पहुंचे लोगों में विशेष जोश था। शो समाप्त होने के बाद सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दर्शकों के चेहरों पर गर्व और देशप्रेम की भावना स्पष्ट दिखाई दी। पढ़िए पूरी खबर...
नमस्कार,आज अखबार नहीं है। दैनिक भास्कर कल दिनभर की हरदोई की 5 बड़ी खबर आपके लिए लेकर आए हैं। लिंक पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें... भ्रष्टाचार उजागर करने पर अधिवक्ता के परिजनों से मारपीट हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना एक महिला अधिवक्ता और उसके परिवार के लिए भारी पड़ गया। कछौना देहात गांव के ग्राम प्रधान नसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला अधिवक्ता फिरदौस जहाँ के पति और परिजनों पर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पूरी खबर पढ़ें... भाजपा नेता की बहू लापता, सीएम से गुहार लगाने पैदल यात्रा हरदोई जिले में भाजपा किसान मोर्चा के नगर मंडल उपाध्यक्ष शिव सिंह ने अपनी लापता बहू की तलाश और पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ परिवार सहित हरदोई से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पैदल यात्रा शुरू की है।पूरी खबर पढ़ें... किशोर का शव संदिग्ध हालत में मिला, हत्या की आशंका हरदोई के कछौना विकास खंड के ग्राम नरपतखेड़ा (गाजू) में कक्षा चार के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सरवन कुमार के पुत्र अजीत के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पूरी खबर पढ़ें... नाले में मिलीं भारी मात्रा में सरकारी दवाएं हरदोई के शाहाबाद नगर क्षेत्र में सोमवार को सरकारी दवाओं के निस्तारण में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। बाजार सम्भा मोहल्ले में स्थित एक गंदे नाले में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं पड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दवाओं के इस तरह खुले नाले में फेंके जाने की खबर से स्वास्थ्य प्रशासन में भी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।पूरी खबर पढ़ें... माधौगंज में नाबालिग किशोरी लापताहरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में के पंचायत से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूरी खबर पढ़ें...
गाजीपुर पुलिस लाइन में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि रहे। पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पी. चिदंबरम के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम काम करना। जहूराबाद के पातर गांव में 38 लोगों के आवासीय पट्टे को खेल का मैदान बताकर निरस्त किए जाने के मामले पर भी उन्होंने जवाब दिया। पूरी खबर पढ़ें हथौरी गांव में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के बाद युवक डूबा गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के हथौरी गांव में सोमवार शाम एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। यह घटना सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई। पूरी खबर पढ़ें सवर्णों का यूजीसी इक्विटी नियमों के खिलाफ प्रदर्शन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में लागू किए गए इक्विटी रेगुलेशन नियमों के विरोध में सोमवार को सैदपुर में सवर्ण समुदाय ने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शमशान घाट पर किया गया। पूरी खबर पढ़े उतरौली ने 41वीं सीनियर मेंस फुटबॉल में ताजपुर मांझा को गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील अंतर्गत जीवपुर गांव के खेल मैदान पर शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 41वीं सीनियर मेंस फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उतरौली की टीम ने ताजपुर मांझा को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पूरी खबर पढ़ें सैदपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला की मौत सैदपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर नहर मार्ग पर रविवार शाम एक स्कॉर्पियो की टक्कर से शशि कला की इलाज के दौरानमौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई जब शशि कला गांव के पास नहर मार्ग पर अपने मवेशी लेकर लौट रही थीं। पूरी खबर पढ़ें
बुलंदशहर के खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी निवासी आस मोहम्मद की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई जान मोहम्मद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है। पूरी खबर पढ़ें साइबर ठगों ने खातों से 1.43 लाख रुपए उड़ाए नगर निवासी मुकेश कुमार के बैंक खातों से साइबर ठगों ने 1 लाख 43 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। ठगों ने उनके दो अलग-अलग खातों से यह रकम निकाली। मुकेश कुमार को इस ठगी का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे। पूरी खबर पढ़ें SP की बेटी का बॉर्डर फिल्म के गाने पर डांस बुलंदशहर के एसपी डॉ. तेजवीर सिंह की बेटी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो पुलिस लाइन में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान का है, जिसमें उनकी बेटी ने 'बॉर्डर' फिल्म के एक गाने पर प्रस्तुति दी थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें मां-बेटी से गैंग रेप में दोषियों को सजा दिलाने वाले वकील सम्मानित बुलंदशहर में नेशनल हाईवे पर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को सजा दिलाने वाले अधिवक्ता को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में एसएसपी दिनेश सिंह ने एडीजीसी वरुण कौशिक को यह सम्मान दिया। पूरी खबर पढ़ें बुलंदशहर के 35 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक बुलंदशहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 35 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक और मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
खतौली कोतवाली में झूमे पुलिस वालेमुजफ्फरनगर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के गानों पर जमकर डांस किया, जिससे समारोह में उत्साह का माहौल बन गया। खतौली कोतवाली में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के गीतों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया।पूरी खबर पढ़ें... आलू गोदाम में भीषण आग मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना क्षेत्र में मंगलवार को RP ट्रेडर्स के आलू गोदाम में भीषण आग लग गई। कांधला रोड स्थित सब्जी मंडी के पास हुए इस हादसे में लाखों रुपये का आलू जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें... मुक्कों, लातों और थप्पड़ों की बरसात करते दिखा दबंग मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना थाना तितावी क्षेत्र के गांव बुडिना कला की है।पूरी खबर पढ़ें... बुढ़ाना में बिना परमिट काटे आम के पेड़ मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र के विज्ञाना रोड पर एक युवक ने बिना परमिट के आम के बाग से दर्जनों पेड़ काट डाले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरी खबर पढ़ें... धर्मगुरु ने स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम-बच्चों की शिक्षा पर उठाए सवाल मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है वीडियो शाहपुर स्थित मदरसा महमूदिया का बताया जा रहा है। जहां आयोजित सालाना जलसे के दौरान एक मुस्लिम धर्मगुरु के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूरी खबर पढ़ें...
नमस्कार,आज अखबार नहीं है। कल दिनभर की देवरिया की 5 बड़ी खबर लिंक पर क्लिक करके पढ़ें... देवरिया स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंची कारदेवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार को एक इनोवा कार सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच गई। अचानक प्लेटफार्म पर कार देख यात्रियों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।पूरी खबर पढ़ें... पिकअप पलटी, 12 लोग घायल देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव के पास सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सहित लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। वाहन में सुरौली थाना क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग पटवारी टोला निवासी श्रद्धालु सवार थे।पूरी खबर पढ़ें... दंपती ने किया आत्महत्या का प्रयास देवरिया में पारिवारिक प्रताड़ना, रुपये के लेन-देन के विवाद और जान से मारने की धमकियों से परेशान एक दंपती ने आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के चकिया ढाला पर हुई। समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया और पुलिस को सूचना दी।पूरी खबर पढ़ें....कुत्ते ने खरगोश को काटा, दो पक्ष भिड़े देवरिया जिले के सलेमपुर नगर क्षेत्र के नाजीर पिपरा वार्ड संख्या-2 में एक लावारिस कुत्ते द्वारा खरगोश को काटे जाने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।पूरी खबर पढ़ें... बुलडोजर पर सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन देवरिया जिले में सोमवार को सरस्वती पूजा के समापन पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान खुखुन्दू क्षेत्र के मुसैला बुजुर्ग गांव में एक अनोखा विसर्जन देखने को मिला। यहां युवाओं ने सरस्वती मां की प्रतिमा को बुलडोजर पर सवार कर करीब 16 किलोमीटर दूर सलेमपुर स्थित नदावर घाट तक ले जाकर विसर्जित किया। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।पूरी खबर पढ़ें...
सहारनपुर की कल की 5 बड़ी खबरें:BAMS छात्र की मौत, सिर 2 हिस्सों में बंटा, सड़क हादसे में चीथड़े उड़े
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको सहारनपुर की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. BAMS छात्र की मौत, सिर 2 हिस्सों में बंटा:सहारनपुर में सड़क हादसे में चीथड़े उड़े; परिजन बोले- हत्या करके हादसा दिखाया सहारनपुर में रविवार रात BAMS छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रविवार रात अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक से सामान लेने गया था। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों छात्र करीब 5 फीट उछलकर सड़क पर गिरे। छात्र का सिर गाड़ी के पहिए के नीचे आकर 2 हिस्सों में बंट गया। उसके चीथड़े उड़ गए। उसके दोस्त भी घायल हैं। पढ़िए पूरी खबर... 2. 'किसी को शंकराचार्य साबित करना पड़े, इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं': सहारनपुर के सांसद इमरान बोले- योगी-केशव के बयानों में विरोधाभास से भ्रम पैदा होता है प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे न केवल दुर्भाग्यपूर्ण बताया बल्कि संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता से भी जोड़ा। पूर्व अभिनेत्री और साध्वी ममता कुलकर्णी के बयान से उपजे विवाद पर कहा कि किसी के मानने या न मानने से शंकराचार्य की हैसियत तय नहीं होती। पढ़िए पूरी खबर... 3. सहारनपुर की पुलिस लाइन में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: परेड के बाद पुलिस बल दिखाएगा करतब, देशभक्ति पर आधारित प्रोग्राम होंगे सहारनपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। सरकारी इमारतों, शहीद स्मारकों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया। शाम होते ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालय रोशनी से जगमगा उठे। तिरंगे के रंगों में नहाए भवनों ने लोगों को गणतंत्र दिवस की गौरवशाली परंपरा का एहसास कराया। पढ़िए पूरी खबर... 4. '10 हजार की सैलरी में 20 घंटे करा रहे काम': वंदे भारत के कर्मचारियों से मिले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, बोले-ठेका सिस्टम से चल रही ट्रेन सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को वंदे भारत ट्रेन में काम करने वाले क्लीनिंग और कैटरिंग कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद इमरान मसूद ट्रेन में खड़े होकर फोन पर बात कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर... 5. 'द ग्रेट चमार' का बोर्ड लगाने को लेकर विवाद:ठाकुरों के युवकों ने किया विरोध, कई थानों की फोर्स बुलाई सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव रेडी मुस्तकाहम में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब दलित समाज के कुछ युवकों द्वारा गांव में एक बिजली के खंभे पर “द ग्रेट चमार” लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया गया। बोर्ड लगने की जानकारी मिलते ही ठाकुर समाज के कुछ युवकों ने इसका विरोध किया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की। पढ़िए पूरी खबर...
गोरखपुर मेंं प्रेमी के चक्कर में फंसकर 13 साल की लड़की की जिंदगी बर्बाद हो गई। पहले प्रेमी ने होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद होटल मालिक, मैनेजर और स्पा सेंटर संचालक ने उसके साथ दरिंदगी की। इस मामले में गोरखनाथ पुलिस नाबालिग प्रेमी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा चुकी है। वहीं इस घटना में 3 और आरोपियों की भी संलिप्तता मिली है। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों ने मिलकर मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में शामिल होटल मालिक धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह ने शहर में तीन जगहों पर होटल्स खोल रखे हैं। वहीं जांच में सामने आया है कि आरोपी महराजगंज और देवरिया में स्पा सेंटर भी संचालित करता है। जिसे सील करने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। दोस्तों ने डिलीट किए मैसेज और फोटो धीरेंद्र सिंह सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है। धीरेंद्र की करतूत सामने आने के बाद कई दोस्तों ने उसके साथ की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। पुलिस उनकी भी संलिप्तता की जांच कर रही है। वहीं धीरेंद्र ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लॉक कर दिया है। इंस्टाग्राम पर भूमि पैलेस नाम से भी एक अकाउंट वह चलाता है। 6 माह की दोस्ती में विश्वास कर लिया, मिला धोखा पीड़ित किशोरी क्लास 5 तक पढ़ी है। उसके पिता किराए पर गाड़ी चलाते हैं, मां घरों में साफ सफाई का काम करती हैं। किशोरी ने पुलिस को बताया कि 6 माह पहले शाहपुर इलाके के 13 वर्षीय किशोर से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई थी। छह माह तक मां के मोबाइल से बातचीत के बाद 1 जनवरी को वह अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ घर से निकलकर गीडा के नौसड़ स्थित होटल (भूमि पैलेस) पहुंची थी।होटल में 3 रात गुजारने के बाद प्रेमी उसे होटल में छोड़कर अचानक भाग निकला। किशोरी ने बताया कि प्रेमी के जाने के बाद वह होटल में अकेली रह - गई। इसी मौके का फायदा उठाकर होटल के मालिक एल्युमीनियम फैक्टरी शाहपुर निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह और गोला निवासी मैनेजर आदर्श पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिन तक होटल में बंधक रहने के दौरान किशोरी को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। इससे वह काफी डर गई। तीन दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो होटल मालिक और मैनेजर ने उसे दवाएं दीं। फिर बड़हलगंज के ग्रीन डायमंड स्पा सेंटर भेज दिया। स्पा सेंटर के मालिक गगहा के गजपुर निवासी अंकित ने काम कराने के बहाने दुष्कर्म किया। इंस्टाग्राम आईडी के जरिये किशोरी तक पहुंची पुलिस पुलिस के मुताबिक, किशोरी 6 माह से अपनी मां के मोबाइल के जरिये शाहपुर निवासी किशोर से संपर्क में थी। घर से निकलते वक्त उसने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉक कर दिया था। पुलिस ने जब किशोरी की मां के मोबाइल से किशोरी का सोशल अकाउंट खंगाला तो इंस्टा के जरिये किशोर से बातचीत होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने किशोर को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस होटल तक पहुंच गई। वहां से किशोरी की लोकेशन मिली। पुलिस ने किशोरी को नौसड़ स्थित होटल से सकुशल खोजकर पूछताछ शुरू की तो वारदात का पर्दाफाश हुआ। परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को किशोरी घर से लापता हुई थी। पांच जनवरी को परिजनों ने गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रेमी समेत अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजवा दिया गया है। होटल मालिक के होटल्स की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिर्जापुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। परेड में महिला, कमांडो, सशस्त्र पुलिस, एनसीसी, यूपी-112, फायर सर्विस, श्वान दल सहित विभिन्न टोलियों और वाहन दस्तों ने आकर्षक प्रदर्शन किया। परेड कमांडर गायत्री यादव के नेतृत्व में टोलियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। परिवहन शाखा के मुख्य आरक्षी उपेंद्र कुमार मिश्रा को डीजीपी के “सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न” से नवाजा गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, जनपद न्यायाधीश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर... मिर्जापुर में लव जिहाद पर विदेशी फंडिंग का आरोप, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जांच की मांग की मिर्जापुर में अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद की कथित बढ़ती घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि इन मामलों के पीछे संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिनकी निष्पक्ष और गहन जांच जरूरी है। पंकज प्रधान ने आरोप लगाया कि अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपी इमरान के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संबंध हैं। उनका कहना है कि इमरान का नाम विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक से जुड़ता है और उसे पाकिस्तान व दुबई से फंडिंग मिलने के आरोप भी सामने आए हैं। प्रधान के अनुसार, विदेश से इन गतिविधियों की निगरानी किए जाने की आशंका है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने प्रशासन से मामले की जांच एसटीएफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों से कराने की मांग की है। परिषद का कहना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर... मिर्जापुर में दुकानदार ने ग्राहक को पीटा, पैसे के लेनदेन में धमकाया; आरोपी पर FIR मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कामापुर खुर्द गांव में एक केराना दुकानदार पर ग्राहक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कामापुर खुर्द निवासी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जनवरी की शाम उनका बेटा प्रज्जवल उपाध्याय(29) गांव की एक केराना दुकान पर सामान लेने गया था। वहां पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने उसके साथ गाली-गलौज की। प्रज्जवल ने घर आकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद ज्ञान प्रकाश उपाध्याय दुकानदार से बात करने दुकान पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार ने लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।पढ़ें पूरी खबर... मिर्जापुर में आनंद जोशी बोले- भागवत ग्रंथ जीवन को सही दिशा देने वाला दिव्य उपदेश मिर्जापुर के सिटी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पांडेपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और श्रद्धामय आयोजन किया जा रहा है। कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं। कथा स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिल रहा है। प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य आनंद जोशी जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का भावपूर्ण वाचन कर रहे हैं। कथा के दौरान उन्होंने श्रीमद् भागवत के प्राकट्य और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रंथ मानव जीवन को सही दिशा देने वाला दिव्य उपदेश है। इसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का समावेश है, जो मनुष्य को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आनंद जोशी जी महाराज ने कहा कि कथा श्रवण से मन की शुद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। कथा के दौरान श्रद्धालु भजनों और हरिनाम संकीर्तन में लीन नजर आए। पढ़ें पूरी खबर... पिरल्लीपुर ने नुनौटी क्रिकेट प्रतियोगिता जीती:फाइनल में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब नुनौटी को 26 रनों से हराया मिर्जापुर के राजगढ़ विकासखंड के नुनौटी गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में राजकीय दक्ष एकेडमी पिरल्लीपुर ने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब नुनौटी को 26 रन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकीय दक्ष एकेडमी पिरल्लीपुर की टीम ने 6 ओवर में 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू स्टार क्रिकेट क्लब नुनौटी की टीम 6 ओवर में केवल 53 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। विजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
सीतापुर में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। शनिवार को दोनों भाइयों में जमीन को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान बड़े भाई विजय ने छोटे भाई इंद्रपाल पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट सिर में लगने से इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। छोटे भाई का 24 घंटे तक इलाज चला। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विजय मौके से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर... युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, दूसरे गांव में लटका मिला शव सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के रजुआपुर गांव में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक हरदोई से अपनी ससुराल आया था। मृतक अमन तीन दिन पहले अपनी ससुराल रजुआपुर आया था। सोमवार दोपहर अमन अपनी पत्नी मोनिका से खेत की ओर जाने की बात कहकर घर से निकला था। करीब दो घंटे बाद गांव से लगभग 500 मीटर दूर पड़ोसी कपूरपुर गांव के पूरब खेत में एक पेड़ से दुपट्टे के फंदे के सहारे उसका शव लटका मिला। पढ़ें पूरी खबर... युवक का गेहूं के खेत में मिला शव, पैर में साइकिल फंसी मिली सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला। खेत के पास ही युवक की साइकिल भी पड़ी हुई मिली। सुबह खेत की ओर जा रहे राहगीरों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृत युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था और युवक के दोनों पैर साइकिल में फंसे हुए मिले। पढ़ें पूरी खबर... नगर विकास राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया, सीतापुर SP को गोल्ड मेडल मिला सीतापुर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल की सलामी ग्रहण की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिससे पूरा परेड ग्राउंड देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को डीजीपी गोल्ड मेडल और पुलिस लाइन आरआई शिव बालक वर्मा को डीजीपी प्रशंसा रजक पदक प्रदान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर... युवक को ट्रेन में जहरखुरानी कर लूटा, नंगे पांव पहुंचा घर थानगांव थाना क्षेत्र के एक युवक को ट्रेन में जहरखुरानों ने शिकार बना लिया। युवक कैलाश पिछले तीन महीनों से लुधियाना में मजदूरी कर रहा था। वो 24 जनवरी 2026 को अपने घर के लिए रवाना हुआ। लुधियाना से घर पहुंचने में लगभग 12 घंटे का समय लगता है। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिवार वाले थाने में शिकायत कराने ही जा रहे थे कि कैलाश नंगे पांव घर आता दिखा। इसके बाद उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। कैलाश ने बताया कि ट्रेन में वह जिस सीट पर बैठा था, वहीं दो अन्य युवक भी आकर बैठ गए। सीट पर बैठते ही उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा। जब कैलाश को होश आया, तो उन्होंने खुद को पटना रेलवे स्टेशन पर पाया। होश में आने पर पता चला कि उनका बैग, मोबाइल फोन और नकदी गायब थी। लुटेरों ने उसके जूते भी उतार लिए थे, जिससे वह नंगे पांव रह गए। पढ़ें पूरी खबर...
रायबरेली में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। साथ ही समाज सेवा के तहत दो दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल भेंट की, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं, होमगार्ड कमांडेंट द्वारा छह होमगार्ड कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।पढ़ें पूरी खबर... रायबरेली में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, गोद में बैठा डेढ़ साल का मासूम घायल रायबरेली में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका डेढ़ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला रिंका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। मामला हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के पास का है।पढ़ें पूरी खबर... रायबरेली में चंदे से बना रास्ता उजाड़ने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, सिंचाई विभाग पर पुराने मार्ग को तोड़ने का आरोप रायबरेली में सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बालापुर शारदा नहर के पास ग्रामीणों के चंदे से बनाए गए रास्ते को उजाड़े जाने का मामला सामने आया है। इस कार्रवाई से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता पिछले करीब 25 वर्षों से आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यह मार्ग 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांव का मुख्य संपर्क रास्ता था, जिसे ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदे से बनवाया था। रास्ता उजड़ने के बाद गांव के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अपने ही गांव में कैद जैसी स्थिति महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।पढ़ें पूरी खबर... रायबरेली के नसीराबाद में लाखों की चोरी, घर में घुसकर जेवरात और नकदी ले गए रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात, कपड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार देर रात हुई इस चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गांधीनगर–छतोह मार्ग स्थित शिव विद्या मंदिर और आरएस पांडेय इंटर कॉलेज के पास रहने वाले सधारी पुत्र सोभनाथ कोरी के घर चोर पीछे से छत पर चढ़े और ग्रिल तोड़कर कमरे में घुस गए। चोरों ने तीन बक्सों के ताले तोड़कर जेवरात, नगदी और कपड़े चोरी कर लिए। सुबह कमरे का सामान बिखरा मिला, जबकि एक टूटा बक्सा करीब 200 मीटर दूर नहर के पास मिला। पीड़ित के मुताबिक चोरी गए सामान में जेवरात और 20 से अधिक साड़ियां शामिल हैं। चोरी की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ नसीराबाद थाने में तहरीर दी है।पढ़ें पूरी खबर... रायबरेली में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा रायबरेली में नसीराबाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 26 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रगा प्रसाद चौहान उर्फ दुरगा बक्श सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह का पुत्र है। वह ग्राम बबरी मजरे छतोह, थाना नसीराबाद का निवासी है। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर विनय कटियार को टिकट का हकदार बताया है। उनका ये बयान बाराबंकी में एक कार्यक्रम सामने आया है। वो पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 6 बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाया, 4.5 लाख से ज्यादा का माल ले गए बाराबंकी जिले के जांगीराबाद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव स्थित एक मछली फॉर्म पर डकैती की घटना सामने आई है। देर रात आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने फॉर्म पर धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने कार्यालय से करीब 4 लाख 80 हजार रुपये नकद लूटे और फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें तीन दिन से लापता बुजुर्ग का शव नाले में मिला बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित जमुरिया नाले के पास सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। बाद में मृतक की पहचान कंपनी बाग निवासी 61 वर्षीय अब्दुल आरिफ के रूप में हुई, जो 23 जनवरी से लापता थे। पूरी खबर पढ़ें बाराबंकी में 47.90 लाख का अमृत सरोवर बनकर तैयार बाराबंकी के विकास खंड त्रिवेदीगंज के शाहपुर डेहवा ग्राम पंचायत में सोमवार को 47.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया। क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने इसका लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ें
जालौन के उरई पुलिस लाइन मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में 9 टोलियों ने हिस्सा लिया, जिनमें महिला सिपाही, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स की टोलियां शामिल थीं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया और टोलियों के अनुशासन और समन्वय की सराहना की। हर्ष फायरिंग और “जय हिंद” के नारों के साथ मार्च पास्ट ने समारोह को गरिमामय बनाया।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पढ़ें पूरी खबर... जालौन में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गांव में 23 वर्षीय नवविवाहिता प्रिया की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रसव के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के दौरान प्रिया की मृत्यु हो गई। मृतका के पिता संतोष कुमार ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि समय पर उचित इलाज और निगरानी न होने के कारण उनकी बेटी बचाई नहीं जा सकी। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।पढ़ें पूरी खबर... जालौन में मजार कमेटी ने सड़क चौड़ीकरण के लिए खुद तोड़ी दीवार, प्रशासन के निर्देश पर शांतिपूर्ण कार्रवाई जालौन के उरई में सड़क चौड़ीकरण के लिए सोमवार को मामू-भांजा मजार कमेटी ने स्वयं अपनी दीवार हटाई। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास अंबेडकर चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर वर्षों से बनी यह दीवार सड़क संकरी कर रही थी। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नपाई में दीवार सड़क पर पाई जाने के बाद कमेटी को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए कमेटी के सदस्यों ने हथौड़े से दीवार तोड़कर सड़क चौड़ीकरण में सहयोग किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि दीवार हटने से अब सड़क जाम-रहित और सुरक्षित हो गई है।पढ़ें पूरी खबर... जालौन में नाले में मिला मजदूर युवक का शव, शादी-विवाह जैसे आयोजनों में काम करता था जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा रोड पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे मजदूर युवक साकिर उर्फ बोरे (45) का शव नाले में मिला। आराजीलाइन कर्बला के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। साकिर अविवाहित था और बोलने में असमर्थ। परिवार ने बताया कि वह रोज की तरह काम पर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। सूचना पर कोंच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पढ़ें पूरी खबर... कोटरा में भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा निकाली; बिहारी जी मंदिर में 2 फरवरी तक चलेगा आयोजन जालौन के कोटरा स्थित बिहारी जी मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जारी है। 26 जनवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा कोटरा से बेतवा नदी तक गई और श्रद्धालुओं ने पवित्र जल कलशों में भरा। कथा का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी से किया गया। प्रसिद्ध भागवत आचार्य श्री शैलेंद्र कृष्ण जी महाराज वृंदावन धाम से पधारे हैं। 28 जनवरी को धनुष यज्ञ और रामलीला का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन 2 फरवरी को पूर्ण आहुति, कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील की है।पढ़ें पूरी खबर...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको नोएडा की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. नोएडा में युवराज डेथ केस की जांच हुई पूरी: एसआईटी तीन दिन में रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगी, लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई युवराज मेहता की मौत के मामले में अब जांच लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। असली फैसला शासन स्तर पर होना है। रविवार दोपहर 12 बजे नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन ने अपने फाइनल आग्र्यूमेंट रख दिए। दो दिनों तक चले सवाल-जवाब और करीब 600 पन्नों के जवाबों के बाद अब एसआईटी दो से तीन दिन में अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी। पढ़िए पूरी खबर... 2. ग्रेटर नोएडा में कार-बाइक की टक्कर: किशोर समेत दो गंभीर घायल, चालक फरार ग्रेटर नोएडा के दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर समसपुर गांव के पास सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर... नोएडा में बारात में मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार: पुरानी रंजिश में 8 लोग घायल हुए थे, 3 आरोपी पहले ही जेल जा चुके ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक बारात में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, एक सरिया, एक बेसबॉल बैट और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। यह घटना 24 जनवरी को हुई थी, जब दनकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव से दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक बारात गई थी। पढ़िए पूरी खबर... बीटेक छात्र आत्महत्या मामले में दोनों हॉस्टल वार्डन गिरफ्तार: छात्र बोले- मारपीट की और आत्महत्या के लिए उकसाया नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में बीटेक छात्र उदित सोनी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हॉस्टल में वार्डन के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया है कि बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी ने शुक्रवार रात हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पढ़िए पूरी खबर... नोएडा में कारोबारियों और व्यापारियों ने मनाया गणतंत्र दिवस, देश के प्रति प्रेम, सद्भाव, सम्मान एंव सेवाभाव प्रथम, बच्चों को दिए गए प्रशस्ति पत्र नोएडा के कारोबारियों ने मनाया गणतंत्र दिवस नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करुणेश एवं एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने एनईए की पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण किया। पढ़िए पूरी खबर...
नमस्कार,आज अखबार नहीं है। कल दिनभर की उन्नाव की 5 बड़ी खबर लिंक पर क्लिक करके पढ़ें... कानपुर-उन्नाव रोड पर धू-धू कर जली कारउन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरोसी मोड़ पर कानपुर-उन्नाव रोड पर सोमवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग देखते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। कार से काला धुआं उठता देख चालक ने फौरन गाड़ी सड़क किनारे रोकी। मौके पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाई और आग बुझाने की कोशिश की।पूरी खबर पढ़ें... उन्नाव में वकीलों ने बिना टोल टैक्स दिए निकाली कार उन्नाव बाराबंकी टोल प्लाजा पर वकील से कथित अभद्रता के बाद शुरू हुए विवाद के बीच अब एक नया मामला सामने आया है। उन्नाव जिले के नवाबगंज टोल प्लाजा पर काला कोट पहने कुछ लोगों ने बिना टोल टैक्स दिए जबरन अपनी कार निकाल ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें... शादी का झांसा देकर की थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार उन्नाव में युवती की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक युवती से संबंध बनाए रखे और फिर वादे से मुकरकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें... छात्रों-परिजनों के बीच सड़क पर मारपीट उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अस्पताल रोड पर छात्रों के आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। यहां दो छात्रों और उनके परिजनों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। यह घटना सदर कोतवाली प्रभारी के आवास के पास बताई जा रही है।पूरी खबर पढ़ें...फतेहपुर चौरासी में खड़े ट्रक में घुसी कार सोमवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना थाना बेहटा मुज़ावर क्षेत्र के गांव ख़भौली के सामने 242 किलोमीटर पर हुई। हादसे में लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी विशाल चौहान (50) और उनकी पत्नी रीति (45) घायल हो गए।पूरी खबर पढ़ें...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको झांसी की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. ननदोई ने अश्लील वीडियो बनाए, महिला फंदे से लटकी: झांसी में 2 साल से अफेयर था, पति तलाक मांग रहा था झांसी में सोमवार को एक महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका अपने ननदोई से अफेयर चल रहा था। ननदोई झांसी में ही रेलवे में नौकरी करता है। अफेयर के दौरान ननदोई ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर महिला पर अपने पति से तलाक लेने का दबाव बनाने लगा। जिस समय महिला फंदे से लटकी, उसके बच्चे दूसरे कमरे थे। जैसे ही बच्चों ने मां को फंदे पर लटका देखा, तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद चाकू से दुपट्टा काटकर महिला को नीचे उतारा गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर... 2. झांसी में 56 एनकाउंटर करने वाले SOG प्रभारी को पदक:7 टुकड़ों में काटी गई महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाले SI को भी मेडल झांसी में 56 हाफ एनकाउंटर करने वाले एसओजी प्रभारी जितेंद्र तक्खर को डीजीपी ने रजत पदक से नवाजा है। वहीं, 7 टुकड़ों में काटी गई महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाले तत्कालीन टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी SI अतुल कुमार को भी मेडल दिया गया है। दोनों को गणतंत्र दिवस के मौके पर मेडल दिए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर... 3. झांसी में दुकान से 15 हजार रुपए चुराने का VIDEO: चोर ने दुकानदार को सामान उठाने भेजा, 6 सेंकेंड में गुल्लक से निकाला कैश झांसी में ग्राहक बनकर आए एक चोर ने दुकान से 15 हजार रुपए चुरा लिए। उसने दुकानदार को सामान उठाने के लिए भेज दिया। दुकान छोटी थी, इसलिए दुकानदार सामान उठाकर जल्दी काउंटर पर लौट आता था। पहले चोर ने तीन बार प्रयास किया और फिर चौथी बार में कैश चुरा लिया। वारदात को महज 6 सेकेंड में ही अंजाम दिया गया। चोर बिना कुछ खरीदे ही दुकान चला गया। थोड़ी देर बाद दुकानदार की नजर गुल्लक पर पड़ी तो वह घबरा गया। कैश न मिलने पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी का पता चला। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी रोड मार्केट का है। पढ़िए पूरी खबर... 4. झांसी में डिप्टी जेलर की हार्ट अटैक से मौत:जेल बंद कराकर घर पर पहुंचे थे, सीने में दर्द उठा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत झांसी में जिला कारागार के डिप्टी जेलर सुरेंद्र कुमार (56) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार रात को वह जेल बंद कराकर आवास पर पहुंचे थे। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अपनी वर्दी तैयार कर रहे थे। तभी अचानक सीने में दर्द उठा। पढ़िए पूरी खबर.... 5. बेटी की चिता जली, मां ने दम तोड़ा:झांसी में दुल्हन की चाची की भी मौत, एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 4 हुई झांसी के गुरसराए में हुए भीषण एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। जानकी (18) के शव का अंतिम संस्कार करके परिजन घर ही पहुंचे थे। तभी जानकी की मां जयकुंवर (50) ने भी दम तोड़ दिया। अभी भी 6 घायलों की स्थिति नाजुक बनी है। शुक्रवार रात को जानकी की चचेरी बहन रानी की सगाई थी। जिसमें पूरा परिवार शामिल होकर रात 11 बजे ऑटो से घर लौट रहा था। रास्ते में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दुल्हन की चचेरी बहन जानकी, उसकी मां जयकुंवर, चचेरा भाई नारायण दास और पंडित सीता रमैया गौतम की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हैं। हादसा गुरसराय कस्बे के डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के पास हुआ था। पढ़िए पूरी खबर...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको मेरठ की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा का बॉयफ्रेंड अरेस्ट:मेरठ में कार पर संसद का फर्जी पास चिपका था; परिचय में सांसद प्रतिनिधि बताया ‘कच्चा बादाम’ गाने से फेमस हुई अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने अरेस्ट किया है। आकाश अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था। काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका। जांच में पास फर्जी निकला। इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अंजली अपने बॉयफ्रेंड से मिलने थाने 2-3 बार पहुंच चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. मां ने पतंग उड़ाने से रोका, छात्र ने जान दी:मेरठ में दोस्तों के सामने डांट दिया था; दूसरी मंजिल पर शव लटका मिला मेरठ में मां ने 9वीं के छात्र को पतंग उड़ाने से रोका, तो उसने जान दे दी। घर की दूसरी मंजिल के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। वह 3 दिन से ज्यादा पतंग उड़ा रहा था। जिसकी वजह से मां ने उसे दोस्तों के सामने डांट दिया था। इससे नाराज होकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह कमरे में गया। दोपहर 12.30 बजे जब उसके दोस्त कमरे में गए, तो उसका शव देखा। पढे़ं पूरी खबर... 3. मेरठ में बच्चे को बचाने नाले में कूदे थानेदार:काफी देर तक ढूंढते रहे; पुलिसवालों ने रस्सी पकड़ाकर बाहर निकाला मेरठ के एक गहरे नाले में 10 साल का बच्चा गिर गया। बताया जा रहा है कि कांच की खाली बोतलें बीनने के प्रयास यह हादसा हुआ। पानी के तेज बहाव में बच्चा बह गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान शुरू कर दिया। मौके पहुंचे टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण मिश्रा बच्चे को बचाने के लिए नाले में कूद गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. मेरठ में राज्यमंत्री ने ली परेड की सलामी:पुलिस लाइन में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट सेवा वाले पुलिसकर्मी सम्मानित 77वें गणतंत्र दिवस की मेरठ में भी धूम रही। पुलिस लाइन में भव्य परेड के बीच देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का दौर चला। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा। पढ़ें पूरी खबर... 5. मेरठ में कपसाड़, ज्वालागढ़ में हटी फोर्स:8 दिन बाद दोनों गांवों को राहत मिली, हालात सामान्य मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के ज्वालागढ़ और कपसाड़ दोनों गांवों में फिलहाल फोर्स हटा दी गई है। पिछले 10 दिनों से दोनों गांवों में तनाव का माहौल चल रहा था। जिसे देखते हुए यहां भारी पुलिसबल, आरएएफ भी तैनात किया गया था। गांवों में आने जाने का रास्ता भी सील कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको वाराणसी की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. देश की पहली एसिड अटैक सर्वाइवर महिला को मिला पद्मश्री, 6 साल में 36 ऑपरेशन हुए जब मैं 12 साल की थी तो पारिवारिक दुश्मनी के चलते मुझ पर एसिड अटैक हुआ। 6 साल मैं हॉस्पिटल में रही इस दौरान 36 ऑपरेशन हुए। मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। ये दर्द है वाराणसी की मंगला कपूर का जिन्हें अब पद्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर... 2. वाराणसी में DIG के बेटे ने वर्दी पहन सलामी ली, परेड में पहली बार दिखा महिला कमांडो दस्ता वाराणसी में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस की धूम है, शहर से लेकर देहात तक राष्ट्रीय पर्व का उत्साह नजर आ रहा है। सरकारी भवनों, राज्य एवं केंद्रीय कार्यालयों पर सजावट है और निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। जिले का प्रमुख ध्वजारोहण सुबह से झंडारोहण किया गया। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पहली बार महिला कमांडो का दस्ता नजर आया। परेड के दौरान डीआईजी शिवहरि मीणा का बेटा भी वर्दी में पहुंचा। उसने में लीडर्स से हाथ मिलाया। पढ़ें पूरी खबर... 3. 'दालमंडी में लगे पोस्टर, दुकान के बदले दुकान मिले', बोले-हमारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, हमें कारसेवा का मिला सिला 'मै कारसेवा में 22 दिन जेल में रहा। लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया और हरदोई में जेल में रखा गया। उस कारसेवा का नतीजा हमें आज ये मिला है। मै कट्टर बीजेपी का आदमी हूं। लेकिन क्या बताऊं आप नहीं समझोगे। हमारा हाथ-पैर काटने से बेहतर है हमें मौत दे दो।' पढ़ें पूरी खबर.. 4. 36 घंटे में साढ़े 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे विश्वनाथ मंदिर:बाबा तिरंगा स्वरूप में दे रहे दर्शन, 5 द्वार से कराया जा रहा प्रवेश श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था, भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बीते 36 घंटों के भीतर करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। पूरे धाम को तिरंगा स्वरूप में सजाया गया है, जहां हर ओर राष्ट्रभक्ति की झलक साफ दिखाई दे रही है। पढ़ें पूरी खबर... 5. काशी में मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन:झूमते नाचते कुंड पर पहुंचे श्रद्धालु, देखें VIDEO काशीपुराधिपति की नगरी में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी हंसवाहिनी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद धूमधाम से उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन युवाओं ने किया। विसर्जन के लिए सुबह से ही पंडालों में विदाई के निमित्त पूजन-अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
आज नो न्यूज पेपर डे है। आज अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको गोरखपुर की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 5 बड़ी खबरें... 1. गोरखपुर में हाथी ने लहराया तिरंगा, VIDEO: रवि किशन के समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए पूरे देश में आज 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली से लेकर गांव-कस्बों तक हर जगह तिरंगा लहराता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर से एक अलग और अनोखी तस्वीर सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गोरखपुर स्थित तारामंडल इलाके में सांसद रवि किशन शुक्ल के निजी आवास पर उनके समर्थकों ने हाथी के जरिए तिरंगा झंडा फहराया। जैसे ही झंडा फहराया गया, वहां मौजूद लोगों ने “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए। पूरे इलाके में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और कार्यक्रम पूरी तरह भक्तिमय हो गया। पूरी खबर पढ़ें 2. नाबालिग को बेचने के मामले में रेप की धारा बढ़ी: गोरखनाथ इंस्पेक्टर हटाए गए; दो और गिरफ्तार, होटल-स्पा सेंटर में हुई थी दरिंदगी गोरखनाथ थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेचने और बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर रेप की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के इंस्टाग्राम दोस्त और स्पा नेटवर्क से जुड़े पिपराइच के आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने पर गोरखनाथ के थानाध्यक्ष शशिभूषण राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को गोरखनाथ थाने की जिम्मेदारी दी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बरामद किए जाने के बाद लड़की ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 3. 'वो सब मिलकर मेरे पापा को मार दिए': बेटियां बोलीं- 2 दिन में मिले न्याय, प्रधान प्रत्याशी हत्याकांड में 4 गिरफ्तार ''पहले आरोपियों ने चाचा को कुदाल से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जब उन्हें बचाने पापा दौड़े तो आरोपियों से हाथापाई हो गई। उनके हाथ में बंदूक देखकर पापा डरकर घर के अंदर भागे, लेकिन आरोपियों ने दरवाजे पर ही पकड़ लिया और गोली मार दी।''यह कहना है मृतक पंकज की बेटियों का। रविवार को उनके सिर से पिता का साया उठ गया। रोते-बिलखते और डरी हुई पंकज की दोनों बेटियां पूरी आपबीती सुनाने लगीं। पूरी खबर पढ़ें 4. गोरखपुर में खिचड़ी मेले में भारी भीड़: रविवार की छुट्टी ने बढ़ाई रौनक, उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम गोरखपुर के खिचड़ी मेले में रविवार को श्रद्धा और उत्साह का जबरदस्त सैलाब देखने को मिला। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ मंदिर परिसर की ओर उमड़ पड़ी। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर के मुख्य गेट से लेकर मेला क्षेत्र के हर कोने तक केवल लोगों का हुजूम ही नजर आ रहा था। स्थिति ऐसी बनी कि परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। मेले में आए बड़े और छोटे झूलों पर युवाओं और बच्चों का भारी उत्साह दिखा, जहां हर झूले पर लोग अपनी बारी के लिए घंटों वेटिंग में खड़े रहे। मेले के बाजार ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।पूरी खबर पढ़ें 5. खजांची फ्लाईओवर और नकहा ROB का उद्घाटन आज: गोरखपुर पहुंचे CM योगी; की गुरु गोरखनाथ की पूजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शाम 6:10 बजे गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ पहुंचकर सीएम ने गुरु गोरखनाथ की पूजा की और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम मंगलवार को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें खजांची फ्लाईओवर एवं नकहा रेल ओवरब्रिज (ROB) शामिल हैं। इसके बाद तरंग स्थित भगवती कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें
नमस्कार, कानपुर में कल (सोमवार) की बड़ी खबरें… गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली गई। CSJMU में ड्रोन से तिरंगा लहराया गया। पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री पारा गिरने से गलन बढ़ी। 13 ट्रेन लेट रहीं। आज भी बारिश होगी। बरेली में कानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट ने यूजीसी से जुड़े नए कानून के विरोध में इस्तीफा दिया है। बुलडाेजर चलने से कानपुर में सड़क धंस रही है। इससे रोड के किनारे बने मकानों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। नगर निगम ने 7 लोगों को मकान--दुकान खाली करने का नोटिस दे दिया है।कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।अब पढ़िए सिलसिलेवार 10 खबरें 1. शंकराचार्य के अपमान से नाराज बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा: अफसर बोले- डीएम आवास में बंधक बनाया गया, गाली दी यूपी में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह UGC का नया कानून और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की पिटाई बताई है। सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे सिटी मजिस्ट्रेट डीएम अविनाश सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। बाहर आने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा- मुझे डीएम आवास पर बंधक बनाकर रखा गया। लखनऊ से डीएम के पास फोन आया। गाली देते हुए कहा गया पंडित पागल हो गया है। इसको रातभर बंधक बनाकर रखो। मीडिया को मैंने पहले ही बता दिया था। SSP के कहने पर मुझे छोड़ा गया। मैं अपनी जान बचाकर भागा हूं। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा- मुझे दो घंटे के अंदर आवास खाली करने को कहा गया है। पुलिस ने उनके आवास पर लगे टेंट को भी हटवा दिया है। पूरी खबर पढ़ें 2. गणतंत्र दिवस- कानपुर में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली: CSJMU में ड्रोन से लहराया तिरंगा, देशभक्ति के रंग मे डूबा शहर देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कानपुर शहर भी देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। सुबह से ही सरकारी, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों में झंडा फहराया गया। सड़कों, चौराहों और प्रमुख इमारतों पर तिरंगे की सजावट ने राष्ट्रीय उत्सव का स्वरूप दे दिया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कैंपस में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया। कैंपस के प्रशासनिक भवन में ड्रोन से भी तिरंगा लहराया गया। कुलपति ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस को मनाने के पीछे कई पीढ़ियों ने कुर्बानी दी है। CSJMU कैंपस से ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर झांकी निकाली गई। पूरी खबर पढ़ें 3. कानपुर में गंगा पर चार लेन पुल का भूमिपूजन: सपा विधायक नाराज होकर चले गए, बोले-मंच पर भाजपाइयों का कब्जा कानपुर से उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर चार लेन पुल का भूमि पूजन किया गया। इसकी पूजन विधानसभा अध्यक्ष और संसद ने की। इस दौरान कैंट के सपा विधायक हसन रूमी नाराज होकर मंच से उतरकर चले गए। उन्होंने कहा कि मंच पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर लिया है, इसलिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर वापस जा रहे हैं। इस दौरान मंच पर सांसद रमेश अवस्थी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह मौजूद रहे। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष और सांसद का स्वागत 50 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूरी खबर पढ़ें 4. बुलडोजर से हिल रहा मकान, खौफ में कट रही रात: कानपुर में सड़क धंसने से दहशत में लोग, बोले- अफसरों को हमारी मौत का इंतजार कानपुर के बृहमनगर चौराहा से ईदगाह चौराहा तक जाने वाली सड़क धंस रही है। सड़क धंसने के रोड़ के किनारे बने मकानों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि 2 महीने से जल का रिसाव हो रहा था। हम लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। समस्या बढ़ी तो नगर निगम 7 लोगों को दुकान-मकान खाली करने का नोटिस दे दिया। हम लोगों को रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में हम कहां जाएं। अब जब सड़क पर बुलडोजर चलता है तो मकान हिलते हैं। ऐसा लग रहा है कि अफसरों को हमारी मौत का इंतजार है। इसके बाद ही उनकी नींद खुलेगी। ये दर्द है सड़क किनारे रहने वाले लोगों का। दैनिक भास्कर ऐप टीम ने लोगों से बात की। पूरी खबर पढ़ें 5. पनकी में छेड़छाड़ का विरोध, युवती का सिर फटा: मां-बेटी को छेड़छाड़ के विरोध में पीटा, युवती का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में गाय के गोबर के कंडे बना रही मां-बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दोनों के विरोध करने पर वहां पड़े डंडे से वार कर दिया। इससे युवती का सिर फट गया। परिजन युवती को एक निजी हॉस्पिटल ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता कि बहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उसकी मां और बड़ी बहन घर के बाहर गाय के गोबर से कंडे बना रही थीं। तभी पड़ोस में रहने वाला दीपू व शशिकांत आए और बहन को देखकर अश्लील कमेंट करने लगे। जब मां ने विरोध किया तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसी बीच दीपू ने वहां पड़े बांस के डंडे से हमला कर दिया, जिससे बहन का सिर फट गया और मां को भी चोटे आई हैं। पूरी खबर पढ़ें 6. कानपुर में 24 घंटे में पारा 3 डिग्री गिरा: दो दिन फिर होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ मौसम बिगाड़ेगा; 13 ट्रेनें लेट रहीं कानपुर में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा। हालांकि, सर्द हवा ने गलन बढ़ा दी है। शनिवार की बारिश के 24 घंटे बाद न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस गिर गया। इससे गलन बढ़ गई। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ेगा। दो दिन, 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना है। अधिकतम पारा 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा है। रविवार को 13 ट्रेनें देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। पूरी खबर पढ़ें 7. रावतपुर थाना प्रभारी लाइनहाजिर: लूट मामले में लापरवाही, शिकायतें अनदेखी करने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच बैठाई कानपुर पुलिस आयुक्त ने सोमवार को रावतपुर थाना प्रभारी को सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला दरोगा से लूट के मामले में रावतपुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर कर दिया। घटना में लापरवाही व घटना के खुलासे में देरी लगाने पर पुलिस आयुक्त ने एक्शन लिया रावतपुर थाना क्षेत्र के केशव पुरम में बीते 8 जनवरी को सीबीसीआईडी से रिटायर्ड व डिप्टी जेलर की पत्नी से लूट के मामले में सोमवार को पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को फटकार लगाते हुए लाइन नजर कर दिया। घटना के बाद से कई टीम में खुलासे में लगी थी। जिसमें थाना प्रभारी की घोर लापरवाही घटना का देरी से खुलासा होना और विगत दिनों से मिल रही शिकायतों पर पुलिस आयुक्त ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया पूरी खबर पढ़ें 8. गोशाला में गोवंशों की मौत, शव खुले में पड़ा: कानपुर में दंडी स्वामी ने कार्रवाई की मांग की; BDO बोले- वीडियो पुराना है कानपुर के सफीपुर क्षेत्र में स्थित एक गोशाला में गौवंशों की मौत और मृतकों के शव खुले में फेंकने का मामला सामने आया है। गोशाला के पास ही बने प्राचीन मंदिर में रहने वाले दंडी स्वामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्वामी ने आरोप लगाया कि गोशाला में नियमित रूप से गौवंशों की मौत हो रही है और मृत पशुओं को अब गंगा किनारे छोड़ दिया जाता है। इससे आवारा कुत्ते और कौवे शव नोच-नोचकर खा रहे हैं और मंदिर के चबूतरे तक मांस के टुकड़े पहुंच रहे हैं, जिससे पवित्रता भंग हो रही है। पूरी खबर पढ़ें 9. चकेरी में ई-रिक्शा बच्चे पर पलटा, मौत: मां के साथ तिरंगा खरीदने के लिए गया था, नशे में था ड्राइवर कानपुर चकेरी में मां के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा खरीदने गए 7 साल के मासूम पर ई–रिक्शा बेकाबू होकर पर पलट गया। लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने रविवार रात उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान नशे में धुत ई–रिक्शा चालक मौके से फरार हाे गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। टटियन झनाका निवासी श्याम सिंह ट्रक ड्राइवर हैं। परिवार में पत्नी शोभा और तीन बच्चे सक्षम, सुहानी व आर्यन गौतम (7) थे। श्याम ने बताया कि आर्यन कक्षा 2 का छात्र था। रविवार शाम आर्यन पत्नी शोभा के साथ पटेल नगर क्रासिंग गणतंत्र दिवस के लिए झंडा खरीदने गया था। इस दौरान शोभा दुकान में थी, जबकि आर्यन फुटपाथ पर खड़ा था। पूरी खबर पढ़ें 10. कोडीन कफ सीरप बेचने वाला सरगना जेल भेजा गया: 350 फर्माें की सीरप बेचा था, 8.50 लाख बोतल बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड लेगी कोडीन युक्त कफ सीरप और नशीली दवाओं को बेचने के आरोपी 50 हजार के इनामी विनोद अग्रवाल को जेल भेज दिया है। उसे क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज थाना की पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा ने सोमवार को मीडिया से जानकारी साझा की। प्रेसवार्ता में बताया कि सरगना विनोद अग्रवाल ने 47 फर्मों को सीरप सप्लाई करने बात कबूली है। जबकि पुलिस की जांच में सामने आया है कि इसने 350 से ज्यादा फर्माें को कोडीनयुक्त सीरप सप्लाई की थी। पूरी खबर पढ़ें
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी और सप्लाई गिरोह से जुड़े आरोपी फिरोज लीलगर(44) निवासी कुबा मस्जिद वार्ड नंबर 2 को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर में स्मैक सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उद्योग नगर पुलिस थाने के SI भंवरलाल के अनुसार पिछले दिनों सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने फतेहपुर रोड पर पार्सल की आड़ में 50.92 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी साहिल और उसके मौसा आमीन को पकड़ा था। जिनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच SI भंवरलाल को दी गई। जब भंवरलाल ने आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि साहिल का पिता फिरोज और परिवार के कई अन्य सदस्य भी स्मैक तस्करी और सप्लाई गिरोह से जुड़े हैं। ऐसे में SI भंवरलाल और उद्योग नगर पुलिस की टीम ने आरोपी फिरोज(44) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिरोज ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साहिल और साढू आमीन जयपुर से पार्सल के जरिए या अन्य किसी तरीके से स्मैक की तस्करी करते फिर फिरोज शहर के अलग-अलग एरिया में स्मैक सप्लाई कर देता था। अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और मुख्य सप्लायर की तलाश कर रही है। मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें : सीकर में स्मैक की तस्करी करते मौसा-भांजा गिरफ्तार:जयपुर से घड़ी का पार्सल बताकर लोक परिवहन बस में मंगवाई, सरगना की तलाश में पुलिस सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने सीकर जिले की अब तक की स्मैक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 50.92 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। दोनों रिश्ते में मौसा-भांजा है।(पूरी खबर पढ़ें)
पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के मंढनाका गांव में एक विवाहिता का शव गुरुग्राम नहर से बरामद किया गया है। विवाहिता ने कथित तौर पर नहर में कूदकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत और मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव रविवार शाम को बरामद हुआ। ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि मृतका की पहचान नीतू के रूप में हुई है। उसके पिता लखन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नीतू की शादी लगभग दस वर्ष पहले औरंगाबाद गांव निवासी दिनेश से हुई थी। शिकायत के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को नीतू की सास जगवती, ननद राजबाला, संतोष और पति दिनेश ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद नीतू अपने मायके मंढनाका आ गई थी। सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप शिकायत के मुताबिक, ससुराल पक्ष के व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना से दुखी होकर नीतू ने 23 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास से गुजर रही गुरुग्राम कैनाल में छलांग लगा दी। नहर की पटरी से ‘डायल 112’ टीम को नीतू का एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में नीतू ने अपनी मौत के लिए ससुराल पक्ष के सदस्यों के अलावा औरंगाबाद निवासी पूनम नामक महिला को भी जिम्मेदार ठहराया है। नोट में यह भी लिखा गया है कि पूनम ने नीतू पर जालसाजी का फर्जी केस दर्ज करवाया था और उसका देवर रोहित भी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था। तीन दिन बाद मिला शव 23 और 24 जनवरी को कई प्रयासों के बावजूद नीतू का शव नहीं मिल पाया था। आखिरकार 25 जनवरी की देर शाम बिघावली गांव के पुल से लगभग 100 मीटर पहले नहर के किनारे उसका शव तैरता हुआ मिला। पुलिस जांच जारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेज दिया है। थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर पति दिनेश, सास जगवती, ननद राजबाला, संतोष, देवर रोहित और पूनम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के फरीदाबाद में तेज स्पीड के कारण एक कार का चालान करने के बाद पुलिस चौकी में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस चौकी में पहुंचे कार सवार युवकों ने पुलिस वालों के साथ जमकर कहा सुनी ही नहीं की। मामला तब सबके नजरों में आ गया, जब युवकों में से एक ने पुलिस चौकी में 500 रुपए नोट की गड्डियां निकाली और उसको उड़ाने लगा। रविवार रात काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान पुलिस कर्मी युवक को समझाने का प्रयास करते रहे। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इसमें युवक पुलिस वालों से विवाद करते हुए, हाथों में नोटो की गड्डियां लिए हुए और उसको उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। अस्पताल से किया गया था कार का चालान रविवार-सोमवार की रात कुछ युवक हाई-स्पीड में गाड़ी चलाकर एक हॉस्पिटल में घुस गए। मौके पर गश्त कर रही पुलिस ने गाड़ी के डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए कहा तो युवकों ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड (जब्त) कर दिया। इसके बाद युवक पुलिस चौकी पहुंच गए एक युवक ने पुलिस चौकी में घुसकर 500-500 रुपए के कई नोट उड़ा दिए। उसके साथियों ने काफी देर तक पुलिस के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला... अब पढ़िए सामने आई वीडियो में क्या दिख रहा... जांच अधिकारी बोले- कार पलवल जिले में रजिस्टर 3 नंबर पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर वह गश्त पर थे। उन्होंने युवकों को गाड़ी से नीचे उतारकर इसकी जांच की। गाड़ी से शराब की 2 खाली बोतल बरामद हुई है। इसके बाद इसे इंपाउंड कर दिया गया। कार का नंबर पलवल जिले में रजिस्टर है।
झाबुआ जिले के सजेली में हुई गोकशी की घटना के विरोध में सोमवार रात रानापुर नगर की सड़कों पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चियों ने भी शामिल होकर गोमाता के लिए न्याय की आवाज उठाई। प्रदर्शन की शुरुआत पुराने बस स्टैंड पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुई। इसके बाद हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए लोग नगर के सुभाष मार्ग, आजाद मार्ग और शिवाजी चौक जैसे प्रमुख रास्तों से गुजरे। पूरे रास्ते 'गो माता के सम्मान में, पूरा झाबुआ मैदान में' जैसे नारों से नगर गूंज उठा। प्लास्टिक बंद करने की अपील कार्यक्रम में शामिल हुए विहिप के गोरक्षा प्रमुख जगदीश धाकड़ ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने गो-सेवा की एक नई पहल करते हुए लोगों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें और सड़कों पर कचरा न फेंकें, ताकि बेसहारा गोवंश को प्लास्टिक खाने से बचाया जा सके। आज झाबुआ बंद का आह्वान इस आंदोलन को और तेज करने के लिए हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने 27 जनवरी (मंगलवार) को झाबुआ में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। रानापुर के व्यापारियों और लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अपनी दुकानें और कारोबार बंद रखें और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए भारी संख्या में झाबुआ पहुंचें।
झज्जर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ओलंपिक में मेडल जीते हैं। वहीं अब तक झज्जर जिले के 19 खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। क्षेत्र की उभरती और स्थापित खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। झज्जर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से निकले प्लेयर आज दूनिया भर में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। आज सबसे अधिक मान सम्मान पाने वाले और देश का गौरव बढ़ाने वाले प्लेयर झज्जर के मिट्टी से जन्में पहलवान हैं। पहलवानों में जिले के गांव बिरोहड़ के रहने वाले अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में देश के रेसलिंग में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। वहीं अमन सहरावत को 17 जनवरी 2025 काे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पैरा एथलीट भी पा चुके अर्जुन अवॉर्ड झज्जर जिले के प्लेयर रेसलर के अलावा शूटिंग, क्रिकेट, एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स व अन्य खेलों में राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को अर्जुन, द्रोणाचार्य व भीम अवॉर्ड प्रदान किए जा चुके हैं। अवॉर्ड पाने वाले अधिकतर खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र से हैं, जिन्होंने देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं झज्जर जिले के खिलाड़ी पैरा एथलीट में भी अपना नाम कमा चुके हैं और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। झज्जर की मिट्टी में पले खलाड़ी देश का गौरवअर्जुन अवॉर्ड के अंतर्गत वर्ष 1973 से 2025 तक विभिन्न वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। इनमें कुश्ती का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। झज्जर जिले की मिट्टी में जन्में रेसलर्स आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके हैं। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी सम्मानित खिलाड़ियों में जगदीप राठी, सत्यवान, श्रीकांत, पूनम चोपड़ा, नरेंद्र मान, वीरेंद्र सहवाग, दीपक, धर्मेंद्र दहिया, नेहा राठी, बजरंग पुनिया, रविंदर सांगवान, पवन कुमार (दिव्यांग), विनोद कुमार, मनु भाकर, योगेश कटुनिया, पूजा कादियान, अमन सहरावत और दीपक पुनिया शामिल हैं। भीम अवॉर्ड से नवाजे गए खिलाड़ीएथलेटिक्स, कुश्ती और जूडो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को भीम अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान पाने वालों में चरण सिंह राठी, मीना देवी, अनील काजला, सरोज, मनोज (पुत्र), चंदरभान और मनोज कुमार शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को मिल चुका द्रोणाचार्य अवॉर्डकोचिंग के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले राज सिंह चिलकड़ा को वर्ष 2022 में द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान किया गया। उनके मार्गदर्शन में अनेक पहलवानों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। देश के बड़े चेहरों ने बनाई दुनिया में पहचान झज्जर जिले के गावों में जन्म लेने वाले बड़े प्लेयर आज दुनिया भर में अपनी प्रतिभा की बदौलत पहचान बना चुके हैं। जिनमें क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग बड़ा नाम हैं। विरेंद्र सहवाग का झज्जर जिले के गांव छुड़ानी में जन्म हुआ था और उसके बाद वे गांव से दिल्ली के नजफगढ़ में जाकर रहने लगे। विरेंद्र सहवाग को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। बचपन में मां बाप का साया उठने के बाद भी चमके झज्जर जिले की एक ऐसी शख्सियत भी हैं जिनके माता पिता का उनके बचपन के समय में ही देहांत हो गया था। उसके बाद माता पिता का प्यार चाचा ताऊ व अन्य परिवार से मिला और कुश्ती की दुनिया में आगे बढ़ा और नाम कमाया। अमन सहरावत रेसलिंग की दुनिया में आज देश का गौरव हैं और देश के लिए ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल जीत चुके हैं। अमन के काका भी कुश्ती करते थे वे हिंद केसरी पहलवान रह चुके हैं। वहीं अमन सहरावत को पिछले साल जनवरी 2025 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध झज्जर की बेटी दुनिया भर में शूटिंग में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मनु भाकर झज्जर जिले के गांव गोरिया की बेटी हैं। उनके पिता नेवी में अफसर हैं और मां टीचर रह चुकी हैं। मनु भाकर ने छोटी सी उम्र में ही शूटिंग की दुनिया में नाम कमा लिया था और गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हुई। मनु भाकर शूटिंग स्टार ने पेरिस ओलिंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया था। वहीं ओलिंपिक में डबल मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। मनु भाकर ने सिंगल और टीम इवेंट में ब्रोंज मेडल जीते। मनु भाकर को अर्जुन अवॉर्ड के साथ ही खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
योगी सरकार 2.0 का 5वां बजट फरवरी में पेश होगा। विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए सरकार ने बजट में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को सौगात देने की तैयारी की है। सरकार वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन, आशा कार्यकर्ता और शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी करने जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये विधानसभा चुनाव से पहले वोटबैंक साधने की तैयारी है। ये ऐसा वोटबैंक है जो न केवल बढ़ चढ़कर मतदान करता है, बल्कि गांव-गांव और गली-गली में माहौल भी बनाता है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पहले 2 दिन के घटनाक्रम पर नजर डालिएकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस कार्यक्रम के मंच से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) में कार्यकर्ताओं को 2027 के लिए कमर कसने का आह्वान किया। दो दिन के घटनाक्रम से साफ है कि बड़ा मकसद 2027 चुनाव के लिए वोटबैंक साधना है। सीएम योगी के सामने 2027 में लगातार तीसरी बार कमल खिलाना सबसे बड़ी चुनौती है। 2017, 2019 और 2022 में भाजपा की जीत में महिला वोटबैंक का बड़ा योगदान रहा है। उधर, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में महिला वोटबैंक को सौगात देकर सरकार बनाई है। ऐसे में अब नजर यूपी में महिला वोटर और योजनाओं के लाभार्थियों पर है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के बीच वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन बढ़ाने पर मंथन हुआ है। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि और शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। उसके बाद वित्त विभाग में पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर बजट की तैयारी भी शुरू हुई है। 1.47 लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ेगासरकार करीब 9 साल बाद शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर भी मंथन कर रही है। 1.47 लाख शिक्षामित्रों और 28 हजार से अधिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। अब बजट के लिहाज से राशि पर विचार चल रहा है। मानदेय में 2000 रुपए महीने की बढ़ोतरी की जाए या इससे अधिक राशि बढ़ाई जाए। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या का विधिक समाधान करने का वादा किया था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद से समायोजन रद्द हो गया था। उस दौरान सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए महीने किया था। लेकिन, उसके बाद मानदेय में एक भी रुपए की वृद्धि नहीं की गई है। जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग उठाते हैं। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी शिक्षक संघ के एक कार्यक्रम में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने के संकेत दिए थे। 67.50 लाख बुजुर्गों की पेंशन बढ़ेगीप्रदेश सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन में 60 साल या इससे अधिक आयु के ऐसे बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपए पेंशन दी जाती है, जिनकी ग्रामीण इलाकों में पारिवारिक वार्षिक आय 46,080 और शहरी इलाकों में 56,460 रुपए से अधिक नहीं हो। 67 लाख 50 हजार बुजुर्गों को त्रैमासिक आधार पर एक हजार रुपए प्रति महीने की दर से 3000 रुपए पेंशन दी जाती है। वित्त विभाग में पेंशन राशि को 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए महीने करने पर मंथन चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो योगी सरकार में तीसरी बार पेंशन बढ़ाई जाएगी। योगी सरकार ने 2019 में पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए की थी। उसके बाद 2022 में पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपए महीने की गई थी। 38 लाख महिलाओं को मददनिराश्रित महिला पेंशन के तहत पति की मृत्यु के बाद 18 साल या इससे अधिक आयु की महिलाओं को पेंशन दी जाती है। ऐसी महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं हो। यूपी में ऐसी 38 लाख 58 हजार 922 महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए पेंशन दी जाती है। इस पेंशन को भी बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा। 12 लाख दिव्यांगों की पेंशन भी बढ़ेगीदिव्यांग पेंशन योजना के तहत 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दृष्टिबाधित, मूक-बधिर, मानसिक या शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को पेंशन दी जाती है। उनके जीवन यापन का कोई साधन नहीं होना चाहिए और न ही वह किसी प्रकार का परिश्रम करते हो। उनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण इलाकों में 46,080 और शहरी इलाकों में 56,460 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपी में 11 लाख 98 हजार 274 दिव्यांगों को हर महीने एक हजार रुपए महीने पेंशन दी जाती है। इस पेंशन को भी बढ़ाकर 1500 रुपए महीने करने की तैयारी है। आशा कार्यकर्ता : प्रोत्साहन राशि बढ़ेगीआशा कार्यकर्ता को यूपी में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माना जाता है। प्रदेश में करीब 1.70 लाख आशा कार्यकर्ता हैं। एक हजार की आबादी पर एक आशा कार्यकर्ता नियुक्त होती है। आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में ले जाकर उनका प्रसव कराने सहित अन्य सेवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह प्रोत्साहन राशि 2500 से 3500 रुपए महीने तक होती है। इस राशि में भी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है। कुष्ठ रोगियों की पेंशन भी बढ़ेगीप्रदेश में 13,395 कुष्ठ रोगियों को भी हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन दी जाती है। इस पेंशन को भी बढ़ाकर 3500 से 4000 रुपए तक करने की तैयारी है। एक करोड़ महिलाओं को साधने की कोशिशवृद्धावस्था पेंशन में 67.50 लाख में से करीब 40 लाख महिलाएं हैं। वहीं, निराश्रित महिला पेंशन योजना में भी 38.58 लाख महिलाएं हैं। 12 लाख दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों में से भी 5 लाख महिलाएं हैं। वहीं, 1.60 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ता हैं। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र नाथ भट्ट कहते हैं- प्रदेश में वृद्धावस्था, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन में सबसे बड़ी संख्या महिलाओं की ही है। सरकार महंगाई के हिसाब से पेंशन बढ़ाती है। इसमें राजनीतिक कारण भी होते हैं। सरकार और भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में आगामी बजट में हर वर्ग के लिए लोक लुभावन घोषणाएं होंगी। इनमें सरकार वृद्धावस्था, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन बढ़ा सकती है। वहीं, शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ने की भी प्रबल संभावना है। इन वर्गों को संतुष्ट कर सरकार वोटबैंक को मजबूत करने का प्रयास करेगी। पूर्व अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल का कहना है कि सरकार को जीएसटी, वैट, आबकारी, परिवहन और स्टांप एवं पंजीयन विभाग से अच्छी आय हो रही है। जब सरकार की आय अच्छी होती है, तो वह गरीब कल्याण की योजनाओं पर खर्च करती है। इसका राजनीतिक फायदा भी होता है। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... 9 दिन से शिविर नहीं गए, वैनिटी-वैन शंकराचार्य का घर:लग्जरी सुविधाओं से लैस, वॉशरूम से लेकर बेड तक प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच विवाद जारी है। पिछले 9 दिनों से शंकराचार्य ने अपने शिविर में प्रवेश नहीं किया है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनसे माफी नहीं मांगता, ससम्मान मौनी अमावस्या वाला स्नान नहीं करवाता, तब तक वह शिविर के बाहर ही रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
बठिंडा में रिपब्लिक डे के कार्यक्रम के दौरान लगाए गए 30 लाख रुपए की कथित रिश्वत के आरोपों ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है। बठिंडा में एक नगर काउंसिल के अध्यक्ष ने विधायक पर 30 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट डॉ. गौरव अरोड़ा ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हुए केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को औपचारिक शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि यदि इतने गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तो इससे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आम जनता का भरोसा कमजोर हो सकता है। सार्वजनिक मंच से लगे आरोप एडवोकेट अरोड़ा का कहना है कि रिपब्लिक डे कार्यक्रम के दौरान नगर काउंसिल के अध्यक्ष ने विधायक पर 30 लाख रुपए लेकर उन्हें अध्यक्ष पद देने का आरोप लगाया। यह आरोप सामने आते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हैरान रह गए और कुछ ही देर में यह मुद्दा सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया। ईडी को भेजी गई शिकायत डॉ. गौरव अरोड़ा ने ईडी को भेजी गई शिकायत में कहा है कि यह मामला सिर्फ राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी बनती है। शिकायत में कथित ₹30 लाख की राशि के स्रोत, लेन–देन की प्रक्रिया और उसके उपयोग की गहन जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि यह रकम अवैध तरीके से एकत्र या उपयोग की गई है, तो यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के दायरे में आता है। शिकायत के साथ उन्होंने वीडियो भी ईडी को भेजा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल डॉ. अरोड़ा का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में जांच नहीं होती, तो इससे आम जनता के बीच यह संदेश जाता है कि प्रभावशाली लोग कानून से ऊपर हैं। उन्होंने ईडी से निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
नमस्कार, कल की बड़ी खबर चार धाम से जुड़ी है। मंदिर कमेटी ने गैर हिंदुओं पर बैन लगाने की तैयारी कर ली है। दूसरी खबर अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में अफसर के इस्तीफे की है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. देशभर में बैंकों की हड़ताल, 5डे वर्किंग की मांग को लेकर एक दिन कामकाज बंद रखेंगे। 2. PM मोदी शाम 4.30 बजे दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। कल की बड़ी खबरें... 1. शंकराचार्य के अपमान से नाराज यूपी अफसर का इस्तीफा, लिखा- UGC कानून से भी दुखी यूपी में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह UGC का नया कानून और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की पिटाई बताई है। अफसर ने लिखा- ब्राह्मण समाज का अपमान हुआ: अफसर ने एक लेटर में लिखा कि ऐसी घटना किसी भी साधारण ब्राह्मण को अंदर से हिला देती है। ऐसा लगता है कि प्रशासन और मौजूदा सरकार ब्राह्मणों और साधु-संतों के खिलाफ काम कर रही है। दरअसल अविमुक्तेश्वरानंद का मूल नाम उमाशंकर पांडे है। शंकराचार्य बोले- सरकार परिणाम का अनुमान लगा ले: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नगर मजिस्ट्रेट के इस्तीफे पर कहा- शंकराचार्य का जो सम्मान है, वह सनातन प्रेमियों के हृदय में बहुत गहरा बना हुआ है। उसको आहत करने का क्या परिणाम होगा, इस बात का अनुमान इसी घटना से लगाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. अविमुक्तेश्वरानंद को तीनों शंकराचार्यों का समर्थन, बोले- अब लड़ाई असली-नकली हिंदू में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा- 3 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में हैं। प्रशासन उनका सर्टिफिकेट मांगने वाला कौन होता है? उसे कोई अधिकार नहीं। प्रशासन ने निर्दोष ब्राह्मणों के साथ जो निर्दयता से मारपीट की, वह बेहद निंदनीय है। सदानंद सरस्वती ने यह बात जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में कही। इधर, माघ मेले में शिविर के बाहर धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा- अगर केशव मौर्य का बस चलता तो वो कब का हमें नहलाकर चले गए होते। उनको डांटा जा रहा। यहां आने नहीं दिया जा रहा। 3. बद्रीनाथ-केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की तैयारी: सिख-बौद्ध-जैन पर रोक नहीं उत्तराखंड के चारधाम बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 50 मंदिरों में जल्द गैर-हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लग सकता है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC), गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर सरकार में सहमति बन गई है। यह प्रतिबंध सिख, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों पर लागू नहीं होगा। गैर-हिंदू की परिभाषा क्या है: बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने साफ किया कि गैर-हिंदू से मतलब उन लोगों से है, जिनकी सनातन धर्म में आस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं, उनके लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम खुले रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें... 4. दावा- टी-20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर सकता है पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच का पाकिस्तान बॉयकॉट कर सकता है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फैसला किया है कि वे बांग्लादेश का सपोर्ट करेंगे। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 15 फरवरी को कोलंबो में मैच नहीं खेलेगी। एक हफ्ते में किया जाएगा कंफर्म: PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस मीटिंग में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन और भारत के खिलाफ मुकाबले को बाते हुईं। नकवी ने कहा कि अगले 5-7 दिन में आखिरी फैसला लिया जाएगा। बॉयकॉट से पाकिस्तान को नुकसान: पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलने से मना किया तो उनके 2 पॉइंट्स कट जाएंगे। साथ ही PCB को बहुत बड़े फाइनेंशियल नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने से ICC को भी फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ें... 5. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड: 29 लड़ाकू विमानों ने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन फॉर्मेशन बनाए 77वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। समारोह में पहली बार दो मुख्य अतिथि: चीफ गेस्ट के तौर पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल हुईं। 90 मिनट की परेड में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 30 झांकियां दिखाई गईं। फ्लाईपास्ट में सिंदूर फॉर्मेशन: परेड में तीनों सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई। एयरफोर्स के राफेल, जगुआर, मिग 29, सुखोई समेत 29 एयरक्रॉफ्ट शामिल हुए। इन्होंने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन और प्रहार फॉर्मेशन बनाए। पूरी खबर पढ़ें... 6. चीनी जनरल पर अमेरिका को न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने के आरोप: दावा- पद से हटाए गए चीन में सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के वाइस चेयरमैन झांग यूक्सिया पर चीन के न्यूक्लियर हथियार से जुड़ी सीक्रेट जानकारी अमेरिका को लीक करने का आरोप है। झांग को 24 जनवरी को पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है। झांग ने राष्ट्रपति बनने में जिनपिंग की मदद की थी 7. वंदेमातरम के दौरान खड़े रहना अनिवार्य हो सकता है: सरकार नियम बनाने पर विचार कर रही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के लिए भी उसी तरह खड़े होना अनिवार्य हो सकता है, जैसे अभी राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के समय होता है। सरकार वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय गीत के लिए भी प्रोटोकॉल लागू करने पर विचार कर रही है। वंदे मातरम को 1950 में राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया। ‘वंदे मातरम्’ एक संस्कृत वाक्यांश है: यह रचना राष्ट्रवाद, देशभक्ति, आध्यात्मिकता और पहचान के भावों को एक साथ लाती है। यह एक भजन के रूप में लिखा गया था। यह बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘आनंद मठ’ का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ें... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. गणतंत्र दिवस: बिहार में कार्यक्रम में राज्यपाल की कुर्सी पर बैठे नीतीश: CM की चेयर पर संजय झा, लेडी गवर्नर की सीट पर दिखे सम्राट चौधरी (पढ़ें पूरी खबर) 2. विवादित बयान: अजमेर में कॉलेज प्रिंसिपल बोले- पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई: आजादी मिली तो देश में 3 नेता थे- गांधी-जिन्ना और अंबेडकर; नेहरू का नाम नहीं था (पढ़ें पूरी खबर) 3. गणतंत्र दिवस: समारोह में राहुल-खड़गे तीसरी लाइन में बैठे दिखे: कांग्रेस का मोदी-शाह पर अपमान करने का आरोप; पहली लाइन में बैठे आडवाणी की पुरानी फोटो दिखाई (पढ़ें पूरी खबर) 4. पद्म अवार्ड: पद्मश्री से सम्मानित देश के गुमनाम नायक: MP के भगवानदास बुंदेली युद्ध कला के ट्रेनर, छत्तीसगढ़ की बुधरी ने समाज सेवा के चलते शादी नहीं की (पढ़ें पूरी खबर) 5. इंटरनेशनल: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों बोले- हमारे बच्चों का दिमाग बिकाऊ नहीं: सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर जल्द बैन लगाएंगे, हाई स्कूल में मोबाइल पर भी रोक (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: वेंस की वजह से नहीं हो पाई भारत-अमेरिका ट्रेड डील: US सांसद की ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक, ट्रम्प को भी जिम्मेदार ठहराया (पढ़ें पूरी खबर) 7. इंटरनेशनल: UAE ने पाकिस्तान से इस्लामाबाद एयरपोर्ट ऑपरेशन डील तोड़ी: राष्ट्रपति नाहयान के भारत दौरे के बाद फैसला, शहबाज सरकार बोली- कभी ऐसी डील नहीं हुई (पढ़ें पूरी खबर) 8. बिजनेस: मर्सिडीज-BMW की कारें भारत में सस्ती हो सकती हैं: यूरोप से इम्पोर्टेड कारों पर टैरिफ 40% तक घटेगा; कल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में ऐलान संभव (पढ़ें पूरी खबर) ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... नींद में महिला ने लाखों की शॉपिंग की एक ब्रिटिश महिला ने नींद में ही लाखों रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। निकोला एडवर्ड्स लंबे समय से 'स्लीप शॉपिंग' डिसऑर्डर से परेशान हैं। वो नींद में फोन चलाने लगीं और आसान पासवर्ड होने की वजह से नींद में पेमेंट भी कर दिया। बाद में ऑर्डर आने पर इसका खुलासा हुआ। फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर: बांग्लादेश को उकसाया, लेकिन खुद वर्ल्ड कप बायकॉट क्यों नहीं करेगा पाकिस्तान; बर्बादी से डरा PCB अब क्या करेगा 2. 1857 के गुमनाम शहीद- यूपी, बिहार, बंगाल से हैं अजनाला के 282 शहीद: DNA और दांतों से खुलासा, तमिलनाडु-कनाडा से परिवार सामने आए; सरकारें क्यों सोई हैं 3. मंडे मेगा स्टोरी- खूनी जुलूस से रिपब्लिक डे परेड तक: आखिर क्यों होती है फौज और हथियारों की नुमाइश; यूरोप-अमेरिका परेड से अब क्यों कतराते हैं 4. जरूरत की खबर- ट्रेन में तबीयत बिगड़े तो क्या करें?: 5 तरीकों से मांगें मदद, हर ट्रेन में होती ये सुविधाएं, सेफ यात्रा के 10 टिप्स 5. फिजिकल हेल्थ- कमर से पैर तक जानलेवा दर्द: हो सकता है सायटिका, 4 संकेत हों तो डॉक्टर को दिखाएं, जानें इलाज और सावधानियां करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें... ⏳आज के दिन का इतिहास ️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। बिजनेस के लिहाज से भी अनुकूल दिन है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
हरियाणा के नारनौल में घोषणा के करीब दस साल बाद मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब का काम शुरू हो चुका है। इसकी घोषणा फरवरी 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने की थी। इसके पहले फेज का निर्माण कार्य शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है। हालांकि इसको रेल व रोड नेटवर्क से जोड़ने का काफी काम पूरा हो गया है। नारनौल में नांगल चौधरी हलके के गांव बसीरपुर, घाटाशेर एवं तलोट की जमीन पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है। इस हब को बनाने के लिए टेंडर जारी हो चुका है तथा पहले फेज का निर्माण काम भी शुरू हो गया है। इसके बनने से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की निगरानी यह परियोजना देश की उन महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल है, जिसकी सीधी निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय करता है। “प्रगति” योजना के अंतर्गत इसकी प्रगति रिपोर्ट सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाती है। इस परियोजना को लागू करने के लिए मुख्य टेंडर जारी होने के बाद काम शुरू हुआ था। दो चरणों में पूरी होने वाली यह परियोजना कुल 865 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगी। इसमें प्रथम चरण में 408 एकड़ भूमि पर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। आधारभूत ढांचा बनने लगा वहीं, आधारभूत आवश्यकताएं जैसे लॉजिस्टिक हब तक न्यू डाबला रेलवे स्टेशन से रेल की लाइन बिछाने का काम, 220 केवी क्षमता की स्पेशल बिजली लाइन, नारनौल से नहरी पानी की लाइन, नेशनल हाईवे से संपर्क आदि का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त आंतरिक रेल लाइन डालने एवं उस पर रेलवे प्लेटफ़ार्म बनाने का काम चालू है। 20 लाख कंटेनर होंगे हैंडल इस परियोजना के निर्माण और पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए अनुमानित 765 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस परियोजना के दोनों चरण पूरे होने उपरांत यहां 20 लाख कंटेनर को हैंडल करने की क्षमता विकसित की जाएगी। इसमें एक लाख कंटेनर को रखने के लिए वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की यह एक संयुक्त परियोजना है। होने लगा विरोध वहीं इस हब का काम शुरू होने के बाद तीनों गांवों के ग्रामीणों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। तीनों गांवों के ग्रामीण यहां पर करीब एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनको भूमि अधिग्रहण के समय दिया गया मुआवजा पर्याप्त नहीं था। ग्रामीणों ने इसको लेकर कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें शेर सिंह व कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि ग्रामीणों से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। उस सहमति पत्र पर यह नहीं लिखा था कि किसानों को प्रति एकड़ कितना पैसा मिलेगा। 65 लाख मुआवजा की कर रहे मांग जब किसानों को 30 लाख रुपए प्रति एकड़ दिया गया तो किसानों को झटका लगा। उन्होंने कहा कि उनको भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा नहीं दिया गया, अगर उनको उस कानून के तहत मुआवजा मिलता तो प्रति एकड़ 65 लाख रुपए मिलते। इसलिए सरकार को चाहिए कि किसानों को 65 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।
ऊपर Video पर क्लिक करें और देखें... आज यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों की कौन सी बात खरी है....
गोरखपुर के खिचड़ी मेले में पहली बार जलपरी आई है। नाम लाडली और उम्र 16 साल है। लाडली ने मेले में अपने करतबों से लोगों को हैरान कर दिया है। जलपरी लाडली कहती हैं- शौक कब जुनून बन गया और जुनून ने कब पहचान दिला दी, पता ही नहीं चला। अब 10 से 12 घंटे में पानी के अंदर रहती हूं। VIDEO देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें....
नमस्कार, आज नो न्यूज पेपर डे है। कल गणतंत्र दिवस था। इसलिए अखबार नहीं आएगा। लेकिन, आपको उत्तर प्रदेश की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप पर मिलेगी। पढ़िए, कल की 15 बड़ी खबरें... कल की सबसे बड़ी खबर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे को लेकर रही। वह प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य के अपमान से दुखी थे। वहीं, दूसरी खबर अविमुक्तेश्वरानंद के योगी पर दिए बयान से जुड़ी रही। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी में कल क्या कुछ खास रहा... 1. बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा; शंकराचार्य के अपमान और UGC कानून से दुखी थे बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 5 पेज के लेटर में लिखा कि माघ मेले में शंकराचार्य के शिष्यों की चोटी पकड़ पिटाई की गई। मैं इससे आहत हूं। ब्राह्मणों को वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है। अफसर के इस्तीफे के बाद कई अफसर उन्हें मनाने पहुंचे। कानपुर के रहने वाले अग्निहोत्री 2019 में PCS अफसर बने थे। पूरी खबर पढ़ें 2. अविमुक्तेश्वरानंद बोले- अब लड़ाई असली-नकली हिंदू में, जब योगी चाहेंगे तभी स्नान होगा माघ मेले में शिविर के बाहर धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- आज की लड़ाई हिंदू-मुसलमान या अंग्रेज-भारतीय की नहीं, नकली हिंदू और असली हिंदू के बीच है। अब जब योगी चाहेंगे तभी स्नान होगा। अगर केशव मौर्य का बस चलता तो वो कब का हमें नहलाकर चले गए होते। उनको डांटा जा रहा। यहां आने नहीं दिया जा रहा। एक समझदार नेता को दबा दिया गया। पूरी खबर पढ़ें... 3. ताजमहल पर हिंदूवादियों ने तिरंगा फहराया; रैली में 'अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगे गणतंत्र दिवस पर हिंदूवादियों ने ताजमहल पर तिरंगा फहरा दिया। बागपत में तिरंगा रैली में अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगे। राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झंडा फहराया। बस्ती में झांकी में सीएम योगी के अंदाज में सजा बच्चा निकला। वाराणसी में DIG शिवहरि मीणा के बेटे ने वर्दी पहन सलामी ली। बाबा विश्वनाथ का तिरंगे के कलर में श्रृंगार किया गया। पूरी खबर पढ़ें 4. अखिलेश का योगी पर पलटवार, बोले- कुछ लोग नींद से उठने के बाद भी होश में नहीं आते सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी पर पलटवार करते हुए कहा- कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं, लेकिन होश में नहीं आते। आंखें दिनभर बंद रहती है, जाग कर भी मदहोश रहते हैं। उन्होंने कहा- सुना है कोई सतुआ बाबा और बथुआ बाबा हैं। लेकिन मौसम तो बथुआ का है। आज शंकराचार्य पर भी संकट पैदा हो गया है। जिन मंदिरों का संरक्षण होना चाहिए, उन पर बुलडोजर चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें 5. वृंदावन की कुंज गलियां ठसाठस भरीं, बांके बिहारी के बाहर एक किमी लंबी लाइन मथुरा के बरसाना और वृंदावन में सोमवार को 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ बांके बिहारी, प्रेम मंदिर, निधिवन और श्रीजी मंदिर में देखने को मिली। सुबह 8 बजे ही यहां की गलियां श्रद्धालुओं से खचाखच भर गईं। मंदिरों के बाहर एक किलोमीटर तक लाइन लग गई। भीड़ में कई बच्चे और बुजुर्ग फंस गए, चीखने-चिल्लाने लगे। चीख सुनकर पुलिसवालों ने फंसे लोगों को निकाला। पूरी खबर पढ़ें 6. अमरोहा में टायर फटते ही हवा में उछली कार; HDFC मैनेजर और ऑपरेटर की मौत अमरोहा में तेज रफ्तार कार टायर फटते ही हवा में उछल गई। डिवाइडर तोड़ते हुए दो बार पलटी। फिर घिसटते हुए 15 फीट दूर दूसरी लेन में जा गिरी। हादसे में कार सवार पीलीभीत के 2 युवकों की मौत हो गई। युवकों में एक की पहचान एचडीएफसी बैंक के मैनेजर जबकि दूसरे की कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से ऊपर थी। पूरी खबर पढ़ें 7. बहराइच में पेड़ से टकराई वैगनआर; मैनेजर समेत 3 दोस्तों की मौत बहराइच में तेज रफ्तार एक वैगनआर कार पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। सभी दोस्त सोमवार तड़के उत्तराखंड के कैंचीधाम जाने के लिए निकले थे। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर बेकाबू कार हाईवे किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी खबर पढ़ें 8. योगी से मिलने पैदल निकला भाजपा नेता; 8 महीने से बहू लापता है हरदोई में भाजपा के एक बुजुर्ग नेता अपने परिवार के साथ पैदल ही सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ के लिए निकले हैं। दरअसल, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष शिव सिंह की बहू 8 महीनों से लापता है। आरोप लगाया कि पुलिस मदद नहीं कर रही। अब सीएम योगी से ही न्याय की उम्मीद है। वीडियो संदेश में कहा- बहू की बरामदगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए वह जा रहे। पूरी खबर पढ़ें 9. संजय निषाद दलाली करते हैं, सपा सांसद बोले- राजनीति में एंट्री के लिए मेरे पैरों में रोए सुल्तानपुर में सपा के सांसद राम भुआल निषाद ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि “डॉ. संजय निषाद और उनका पूरा खानदान समाज की दलाली करता है। वे राजनीति नहीं करते और नेता नहीं हैं। दरअसल संजय निषाद ने कुछ दिनों पहले “नीचे मल्लाह, ऊपर अल्लाह” वाला बयान दिया था। इसके जवाब में सपा सांसद ने यह पलटवार किया। पूरी खबर पढ़ें 10. मां ने पतंग उड़ाने से रोका, छात्र ने जान दी, मेरठ में दोस्तों के सामने डांट दिया था मेरठ में मां ने 9वीं के छात्र को पतंग उड़ाने से रोका, तो उसने जान दे दी। घर की दूसरी मंजिल के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। वह 3 दिन से कुछ ज्यादा ही पतंग उड़ा रहा था। इस वजह से मां ने उसे दोस्तों के सामने डांट दिया था। इससे नाराज होकर छात्र सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह कमरे में गया। दोपहर 12.30 बजे जब उसके दोस्त कमरे में गए, तो उसका शव देखा। पूरी खबर पढ़ें... 11. कानपुर में कोडीन कफ सीरप बेचने वाला सरगना जेल भेजा गया, 350 फर्म को सप्लाई की कानपुर में सोमवार को कोडीन युक्त कफ सीरप बेचने के आरोपी 50 हजार के इनामी विनोद अग्रवाल को जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज थाने की पुलिस ने उसे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि विनोद ने 350 से ज्यादा फर्माें को कोडीनयुक्त सीरप सप्लाई की। वहीं, आरोपी ने अब तक 47 फर्मों को सप्लाई की बात कबूली है। पूरी खबर पढ़ें... 12. लखनऊ में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, सफारी में बैठाकर किशोरी का गला घोंट दिया लखनऊ में लव ट्राएंगल में युवकों ने एक 16 साल की लड़की हत्या कर दी। उसे मिलने बुलाया फिर सफारी में बैठाकर उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने लड़की की हत्या करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे लाइन पर रख दिया। ट्रेन आने पर बॉडी का सिर धड़ से अलग हो गया था। इनमें से एक आरोपी की लड़की से इंस्टा पर दोस्ती हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... 13- ट्रेन लेट होने से परीक्षा छूटी, बस्ती की छात्रा को 9 लाख का हर्जाना मिलेगा बस्ती की छात्रा 7 मई 2018 को नीट परीक्षा देने इंटरसिटी ट्रेन से लखनऊ गई थी। ट्रेन लेट होने की वजह से परीक्षा नहीं दे पाई। छात्रा समृद्धि ने कंज्यूमर फोरम कोर्ट में केस दायर कर दिया। 7 साल बाद फोरम ने रेलवे को दोषी मानते हुए छात्रा को 9.10 लाख रुपए हर्जाना 45 दिनों में भरने का आदेश दिया। वहीं, समय पर हर्जाना नहीं भरने पर राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। पूरी खबर पढ़ें... 14. झांसी में ननदोई ने अश्लील वीडियो बनाए, महिला फंदे से लटकी झांसी में सोमवार को एक महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका अपने ननदोई से अफेयर चल रहा था। ननदोई झांसी में ही रेलवे में नौकरी करता है। अफेयर के दौरान ननदोई ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर महिला पर अपने पति से तलाक लेने का दबाव बनाने लगा। बच्चों ने मां को फंदे पर लटका देखा। इसके बाद शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पूरी खबर पढ़ें... 15- सोनभद्र में CO की गाड़ी ने महिला को रौंदा, मौत, 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बोलेरो सोनभद्र में CO की गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। जबकि सीओ और उनके ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला अपने पति को खाना देने जा रही थी। तभी डंपर को बचाने के चक्कर में सीओ की गाड़ी ने उसे रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी रोड़ किनारे 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...
मदरसा चला रहे… मान्यता नहीं है। प्राइवेट स्कूल की मान्यता लेंगे, ताकि साथ में दीनी तालीम (कुरान की पढ़ाई) भी दे सकें। यहां के कई लोग सऊदी में हैं… वे अपने घर पर पैसा भेजते हैं। फिर उनके परिवार वाले यहां जकात (चंदा) दे जाते हैं…। यह कहना है यूपी-नेपाल बॉर्डर पर अवैध मदरसा चलाने वालों का। यहां बीते साल अप्रैल से जून तक यूपी सरकार ने 542 अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलाया और उन्हें बंद करा दिया। लेकिन, 500 से ज्यादा मदरसे फिर खुल गए। अब अवैध का टैग खत्म करने के लिए प्राइवेट स्कूल के नाम से रजिस्ट्रेशन कराने की तैयारी है। जिससे स्कूल की आड़ में मदरसा चलाया जा सके। इन अवैध मदरसों को जकात के नाम पर विदेशी पैसा भी मिल रहा है। दैनिक भास्कर के स्टिंग में मदरसा चलाने वालों ने खुद ये बात कबूल की। पढ़िए, पूरा इन्वेस्टिगेशन… हमें इनपुट मिला कि अवैध मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई के 7 महीने बाद फिर अवैध मदरसे खुल गए हैं। हमने नेपाल से सटे यूपी के 2 जिलों सिद्धार्थनगर और महराजगंज के बॉर्डर पर छानबीन की। यहां हमारे सामने 2 सवाल थे, जिनके जवाब के लिए हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया - सबसे पहले जानिए, मदरसे क्यों गिराए?यूपी से सटे नेपाल बॉर्डर पर बने कई मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई की थी। क्योंकि जांच में बड़ी संख्या में मदरसे बिना सरकारी मान्यता, बिना रजिस्ट्रेशन और सरकारी या ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के रूप में चल रहे थे। सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार ने माना कि इन मदरसों का कोई स्पष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड, छात्र-डेटा, फंडिंग स्रोत या निगरानी तंत्र नहीं है। इससे सुरक्षा और अवैध गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। इसी आधार पर सर्वे कराकर मदरसों को सील किया, नोटिस जारी किए। जहां अतिक्रमण साबित हुआ, वहां निर्माण ध्वस्त कर दिया। जब हम धनौरा बुजुर्ग पहुंचे तो पता चला कि मदरसा गांव के बाहरी हिस्से में है। हम वहां पहुंचे तो पता चला कि मदरसा नूरुल इस्लाम चल रहा है। बच्चों को 2 टीचर पढ़ा रहे हैं। हमारी मुलाकात अब्दुल अली से हुई। अली ने बताया- जब कार्रवाई हुई, तब यह मदरसा बंद किया था। लेकिन अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई पूरी करने का समय देकर खोलने को कहा था। इसी वजह से यह मदरसा चल रहा। यह बिल्डिंग काफी पुरानी है। हम लोग बाहर गांव के हैं, यहां पढ़ाने आते हैं। मदरसे की मान्यता के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। इसके बाद हम लोग धनौरा बुजुर्ग की मस्जिद पहुंचे। यहां हमारी मुलाकात गांव के मुअज्जिस (मुस्लिम जुबाम में ऐसे व्यक्ति, जो समाज में सम्मानित हो) करम हुसैन से हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि विदेशों में रहने वाले गांव के लोग जकात के नाम पर मदरसे को फंडिंग करते हैं। रिपोर्टर: मदरसा अभी चल रहा, तो मान्यता वगैरह है या नहीं…? करम हुसैन: मदरसे की मान्यता अभी नहीं है… लेकिन हो जाएगी…? रिपोर्टर: छोटे बच्चों का ही मदरसा है क्या…? करम हुसैन: हां, छोटे बच्चों का ही है… एक से पांच क्लास तक का…। रिपोर्टर: मदरसे का प्रबंधन आप लोग ही देखते हैं क्या…? करम हुसैन: हां, गांववाले ही देखते हैं…। रिपोर्टर: आप फिर प्रबंधकों में शामिल हैं…? करम हुसैन: हां, हम भी हैं…। रिपोर्टर: क्या प्रशासन वाले आते रहते हैं…? करम हुसैन: हां, आते-जाते रहते हैं… SSB (सीमा सुरक्षा बल) वाले भी आते हैं…। रिपोर्टर: वह लोग क्या जानना चाहते हैं…? करम हुसैन: वे लोग जानना चाहते हैं कि कौन-सी किताब पढ़ाई जा रही। हम बताते हैं कि हमारे यहां साइंस… भूगोल सब कुछ पढ़ाया जा रहा है। रिपोर्टर: हिंदू बच्चे भी मदरसे में पढ़ने जाते हैं क्या…? करम हुसैन: हां, हिंदू बच्चे भी पढ़ने जाते हैं…। रिपोर्टर: …तो क्या आप लोगों ने प्रशासन से मदरसे को सुचारू रूप से चलाने के लिए टाइम ले लिया है…? करम हुसैन: हां, एक साल का टाइम मिला है…। रिपोर्टर: आखिरी बार प्रशासन के लोग कब आए थे? करम हुसैन: अभी डेढ़ महीने पहले आए थे। रिपोर्टर: कब से मदरसा चल रहा? करम हुसैन: यह मदरसा 1975 से चल रहा है… हम लोगों ने ही खुलवाया था। रिपोर्टर: अच्छा, फंडिंग कैसे होती है…? करम हुसैन: देखिए… धान का ढेर लगा हुआ है। 3 मास्टर हैं, वही पढ़ाते हैं। उन लोगों को 10-10 हजार रुपए देना होता है। गांव के लोग चंदा देते हैं, तब सैलरी देना होता है। रिपोर्टर: जकात से निकाल कर सैलरी देते होंगे? करम हुसैन: हां, जकात से निकाल कर देते हैं। रिपोर्टर: जो लोग विदेश में है, वो लोग भी भेजते हैं क्या… चंदा? करम हुसैन: हां, यहां के कई लोग सऊदी में हैं। रिपोर्टर: फिर वह लोग कैसे चंदा देते हैं? करम हुसैन: वे लोग पहले अपने घर पैसा भेजते हैं, फिर उनके परिवार वाले यहां पर जकात देते हैं। यहां से निकलकर हम बलरामपुर रोड पर मलगहिया गांव पहुंचे। यहां प्रशासन ने बुलडोजर से मदरसे को तोड़ दिया था। यह मदरसा गांव की मस्जिद के बगल में बना हुआ था। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जहां मदरसा तोड़ा था, वहां पर लोगों ने बताया कि यहां का मदरसा काफी बड़ा था। गांव के ज्यादातर बच्चे इसमें पढ़ते थे। बहरहाल, अब मदरसा एक दूसरे घर में चलाया जा रहा। मदरसे पर हमारी मुलाकात प्रबंधक अब्दुल रशीद से हुई। उन्होंने बताया कि मदरसा खलिहान की जमीन पर था। हालांकि, बाद में प्रशासन ने उसे अवैध घोषित कर दिया। इस वजह से इसे गिरा दिया। अब बच्चों को पढ़ाने के लिए जगह तो थी नहीं, लेकिन अब इसे फिर से कायम करने के लिए हमारी कोशिश जारी है। अभी हमने एक जगह ले रखी है। उसी जगह पर बच्चे पढ़ रहे हैं। चूंकि हमारे मदरसे की मान्यता भी नहीं थी। अब हमने स्कूल की मान्यता लेने के लिए आवेदन किया है। चूंकि अब यहां पर मैथ-साइंस सारे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। इसलिए स्कूल में आवेदन किया है। हमने मदरसे के प्रिंसिपल मकबूल अहमद से भी बात की। मकबूल ने बताया कि हमारे बुजुर्गों ने 1962 में मदरसा बनाया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। जिसकी वजह से प्रशासन ने मदरसे को खलिहान की जमीन पर बना बताकर गिरा दिया। अब हम पब्लिक स्कूल के नाम पर मदरसे का रजिस्ट्रेशन कराकर इसे चलाने की कवायद में जुटे हैं। हम स्कूल में भी सभी सब्जेक्ट के साथ-साथ दीनी तालीम भी देंगे। वहीं हमारी मुलाकात इरशाद अहमद से हुई। इरशाद ने अपना मकान मदरसा चलाने के लिए दे रखा है। उन्होंने 1 हजार रुपए में 25 साल की लीज पर अपना मकान मदरसा चलाने के लिए दे रखा है। इरशाद कहते हैं कि मदरसा चलाने में अगर हमारी मदद हो जाएगी तो सबाब (पुण्य) भी मिलेगा। इसी वजह से हमने अपना मकान दे दिया है। हम यहां ज्यादा रहते भी नहीं हैं। गांव में ही हमारी मुलाकात मदरसे के खजांची मोहम्मद नसीम से हुई। नसीम साहब से हमारा सवाल था कि जब मदरसे की मान्यता नहीं थी तो बच्चे आगे कैसे पढ़ने जाते थे? टीसी वगैरह कहां से देते थे? नसीम बताते हैं कि ज्यादातर बच्चे मदरसे से पढ़कर आगे बड़े क्लास वाले मदरसों में ही जाते थे। ऐसे में बहुत ज्यादा लिखा-पढ़ी की जरूरत नहीं होती थी। गांव में हमारी मुलाकात प्रधान प्रतिनिधि साहिल खान से हुई। साहिल मदरसा गिराए जाने से प्रशासन से काफी नाराज हैं। कहते हैं- हम लोगों ने मदरसे को दूसरी जमीन पर शिफ्ट करने की अपील की थी, लेकिन प्रशासन की भाषा धमकी वाली थी। इसलिए हमें मदरसे को गिराना पड़ा। इसके बाद हमें जानकारी मिली कि बढ़नी ब्लाक के ही गांव परसा दीवान में एक मदरसा फैजल उलूम है। जिसे सरकारी सर्वे के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि यह बंद है। हालांकि, हमारे सोर्सेज ने बताया कि यह चल रहा है। ग्राउंड पर क्या रियलिटी है, इसको जानने के लिए हम मौके पर पहुंचे। ग्राउंड पर जब हम पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि मदरसे में पढ़ाई चल रही है। हालांकि, जब हम गांव में पहुंचे तो कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद हमने हिडन कैमरे पर ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि मदरसे के जो भी संचालक हैं, वो सब मुंबई में रहते हैं। यहां जो टीचर हैं, वो दूसरे गांव के हैं। हमने मोबाइल नंबर लेकर टीचर से बात की। टीचर मकसूद आलम ने बताया- गांववालों के चंदे से यह मदरसा चलता है। चूंकि रजिस्ट्रेशन नहीं है, क्योंकि मदरसे की मान्यता बंद है। ग्रामसभा की जमीन पर बना था मदरसाशिवभारी गांव में मदरसा और मस्जिद एक साथ थे। स्थानीय बताते हैं कि मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर बना था। जिसकी वजह से प्रशासन ने गिरा दिया था। यह जगह नेपाल बॉर्डर से 10 किमी के अंदर है। यहां मस्जिद और मदरसा दोनों गिराया। कैसे, क्या हुआ? यह जानने के लिए हम गांव में नसीम से मिले। नसीम बताते हैं- कागजों में मदरसा बंजर भूमि पर दर्ज है, जबकि ये निजी जमीन है। कई चकबंदियां हुईं। इस बीच मदरसा बंजर भूमि पर घोषित कर दिया। इधर, गौरशंकर तिवारी, जिनकी जमीन और घर मदरसे के पास है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा, जबकि ऐसा नहीं था। अब सवाल था कि मदरसा गिरने के बाद बच्चों की पढ़ाई पर क्या असर पड़ा है? इस सवाल के जवाब में नसीम कहते हैं कि जब मदरसा गिराया तो 120 बच्चे थे। दूसरा मदरसा 2 किमी दूर है, लेकिन छोटे-छोटे बच्चों को सड़क पर भेजना खतरे से खाली नहीं। इसलिए ज्यादातर बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में लिखाया। बुजुर्ग मुज्जमिल बताते हैं- गांव के गरीब लोग नहीं कर पाते हैं तो ऐसे बच्चों की तालीम पर असर पड़ा है। अब सवाल था कि आखिर यह मदरसा कैसे चल रहा था? इस सवाल के जवाब में मुज्जमिल बताते हैं- यह गांववालों के आपसी सहयोग से ही चलता है। अगर हमारे यहां 1 क्विंटल गेहूं हुआ तो जकात के रूप में हम 10 किलो गेहूं मदरसे को देते हैं। इसी तरह जो गांव के लोग बाहर रहते हैं, वह भी अपना हिस्सा भेजते हैं। इसके बाद हम धनौरी गांव पहुंचे। जहां हमें मदरसा बंद मिला। हालांकि लोगों ने बताया कि मदरसा चल रहा है। गांव में घुसते ही सबसे पहले मदरसा ही पड़ता है। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो छुट्टी हो चुकी थी। ऐसे में हमारा लक्ष्य था कि कोई मदरसे से संबंधित व्यक्ति हमें मिल जाए, ताकि हमें मदरसे के बारे में डिटेल पता चल सके। इसके लिए हम गांव के अंदर गए। जहां हमे पता चला कि गांव में मदरसे में पढ़ाने वाले गुलाम वारिस गांव में ही रहते हैं। हमने उनसे बातचीत की। गुलाम वारिस ने बताया 6-7 महीने पहले प्रशासन के लोग आए थे। बोले थे कि मान्यता वगैरह करवा लीजिए। अब वह प्रोसेस चल रहा है। हफ्ते में 6 दिन मदरसे में क्लास चलती है। गांव के लोग दान करते हैं, जिससे मदरसा चलता है। अब चलिए, सोनौली बॉर्डर के गांवों में… इसके बाद हम बढ़नी नेपाल बॉर्डर से तकरीबन 100 किमी दूर महराजगंज जिले के सोनौली नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक, सोनौली बॉर्डर पर 14 मदरसों पर कार्रवाई की थी। उनमें से हम दो गांव में पहुंचे। सबसे पहले हरदी डाली गांव में पहुंचे। हम जब गांव में पहुंचे तो मदरसा बंद हो चुका था। ऐसे में हमारी मुलाकात गांव के ही रमजान से हुई। रमजान ने बताया कि जब सारे मदरसे बंद किए जा रहे थे तो हमारा मदरसा भी सील किया गया। हम लोग कोर्ट गए तो रिलीफ मिल गया था। इसके बाद प्रशासन ने हमें मदरसा संचालित करने की अनुमति दे दी। साथ ही कहा गया कि जल्द से जल्द मान्यता ले लीजिए। अब हम स्कूल की मान्यता के लिए लगे हैं। इस मदरसे में सिर्फ दीनी तालीम ही नहीं, दूसरे सब्जेक्ट भी पढ़ाए जा रहे हैं। वहीं हमारी मुलाकात मुअज्जिन से हुई। इनके बच्चे भी मदरसे में पढ़ते थे। लेकिन, मदरसा बंद होने से इन्हें तीन किमी दूर नौतनवा कस्बे में स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना पड़ा। चूंकि मदरसा शुरू हो गया था, तो अब अगले सेशन से फिर अपने बच्चों को मदरसे में पढ़ाएंगे। स्कूल की मान्यता लेकर मदरसा चलाएंगे यहां से हम मुजहना मिलिक गांव पहुंचे। यहां के मदरसे में कभी 250 से ज्यादा बच्चे पढ़ा करते थे। मान्यता न होने के कारण मदरसे को प्रशासन द्वारा बंद किया। अभी मदरसा बंद चल रहा है। शिक्षक फजरे आलम ने बताया 1 मई को मदरसा बंद था। हमने हाईकोर्ट में केस लगाया है। दीनी तालीम के साथ हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाएंगे। मान्यता बेसिक शिक्षा विभाग से कराएंगे। अब जानिए, मदरसों की मान्यता क्यों जरूरी? यूपी में मदरसा बोर्ड का सिलेबस और मान्यता इसलिए जरूरी है। जिससे मदरसे शिक्षा के नाम पर सिर्फ धार्मिक गतिविधि न होकर एक कानूनी और मानक शैक्षणिक संस्थान के रूप में काम करें। बोर्ड के तय सिलेबस से यह सुनिश्चित होता है कि दीनी तालीम के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय भी पढ़ाए जाएं, जिससे बच्चों की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण और आगे मान्य हो। मान्यता मिलने पर छात्रों को ऐसे प्रमाण-पत्र मिलते हैं, जो आगे की पढ़ाई और रोजगार के लिए स्वीकार्य होते हैं। जबकि बिना मान्यता वाले मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अनिश्चित रहता है। इसके अलावा मान्यता प्रक्रिया के तहत छात्र संख्या, शिक्षक योग्यता, फंडिंग स्रोत और भूमि-भवन से जुड़े दस्तावेज सामने आते हैं। इससे निगरानी और पारदर्शिता बनी रहती है। अवैध फंडिंग या बाल अधिकार उल्लंघन जैसी आशंकाएं कम होती हैं। खासकर भारत-नेपाल सीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सरकार का मानना है कि बिना मान्यता वाले मदरसे बिना रिकॉर्ड छात्रों के ठहराव या संदिग्ध गतिविधियों की आड़ बन सकते हैं। इसलिए उन्हें नियामक दायरे में लाना जरूरी है। कुल मिलाकर, यह व्यवस्था धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं, बल्कि संविधान के तहत शिक्षा के न्यूनतम मानक, बच्चों के भविष्य और कानून-व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने का उपाय है। मदरसों में क्या पढ़ाया जाता है? कुछ मदरसों में केवल दीनी तालीम दी जाती है। इसमें कुरान शरीफ (अरबी में पढ़ना, याद करना), तजवीद (कुरान सही उच्चारण से पढ़ने के नियम), हदीस (पैगम्बर मोहम्मद के कथन), फिक्ह (इस्लामी कानून), अकीदा (इस्लामिक विश्वास), सीरत-ए-नबी (पैगम्बर का जीवन), अरबी भाषा (व्याकरण और साहित्य) पढ़ाया जाता है। अब जानिए जिम्मेदार अधिकारी क्या कहते हैं? स्कूलों में धार्मिक पाठ्यक्रम नहीं चला सकते सिद्धार्थनगर डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया- जो भी हमारे यहां मान्यता का नियम है। उसी के आधार पर किसी को भी मान्यता दी जाएगी। यह बिल्कुल साफ है कि स्कूलों में धार्मिक पाठ्यक्रम नहीं चलाया जाएगा। अगर ऐसा करता पाया तो उसके ऊपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी और मान्यता को निरस्त की जाएगी। धार्मिक पाठ्यक्रम चलाया तो कार्रवाई करेंगेमहराजगंज डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा बताते हैं- स्कूलों की मान्यता के लिए नियम हैं। अगर वह नियमों के तहत अप्लाई करते हैं तो उन्हें मान्यता दी जाएगी। हालांकि, उन स्कूलों में धार्मिक पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो सब्जेक्ट नियमों में होंगे। उन्हीं को पढ़ाना होगा। किसी अवैध मदरसे को कोई मोहलत नहीं दीसिद्वार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील एसडीएम विवेकानंद मिश्रा ने कहा- आप के माध्यम से मामला संज्ञान में आया कि सील किए मदरसे फिर से चालू हो गए है। प्रशासन की तरफ से किसी भी मदरसे को बिना मान्यता चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। अगर ऐसा कहीं पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। यदि अवैध मदरसे खुले हैं तो कार्रवाई करेंगेमहाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया- जो मदरसे सील किए थे। उनमें से कुछ को कोर्ट के आदेश पर खोलने की छूट दी है। बाकी जो खुल रहे हैं वह अवैध हैं। अगर कोई कह रहा है कि स्कूल के रूप में मान्यता लेकर धार्मिक पढ़ाई कराएगा तो यह पूरी तरह गलत है। अगर ऐसा कोई करता पाया तो कार्रवाई होगी। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... 20 लाख में नेपाल की Gen-Z वर्जिन गर्ल:यूपी बॉर्डर पर महिला तस्करों का स्टिंग; खाड़ी देशों में बेच रहे अरे… बाबू साहब… लड़कियां चाहिए तो 10 क्या… 50… 100 दिला देंगे… फुल सर्विस (अननेचुरल सेक्स) वाली लड़कियां हैवी बॉडी की आएंगी… जो दुबली-पतली आएंगी… वो फुल सर्विस नहीं देंगी… सिर्फ नेचुरल सेक्स करेंगी… आपको ऐसी लड़कियां देंगे… जिनकी वर्जिनिटी के नाम पर आप कस्टमर से 5 लाख रुपए तक रोज ले सकते हैं… अच्छे-अच्छे पागल हो जाएंगे… एक लड़की पर मुझे 20 हजार इंडियन करेंसी मिलती है…। ये सौदेबाजी कम उम्र की नेपाली लड़कियों की खरीद-फरोख्त के लिए तस्करों से की जा रही है। नेपाली लड़कियों की तस्करी का अब तक सबसे बड़ा खुलासा करने के लिए 'दैनिक भास्कर' की टीम यूपी-नेपाल बॉर्डर से 30 किमी अंदर नेपाल के चंद्रौटा, भैरवा और भुटवल कस्बे पहुंची। यहां पहली बार महिला तस्करों का स्टिंग किया। इन्होंने ऑन-कैमरा बताया कि कैसे नेपाल के छोटे से गांव से लड़कियों को निकालकर यूपी के रास्ते देश के बड़े शहरों और खाड़ी देशों तक पहुंचाते हैं। पढ़ें पूरी खबर
‘राष्ट्र कथा समाज की विभिन्न जातियों को जोड़ने के लिए थी। इसमें राम के शौर्य से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता की कथा सुनाई गई। महिला पहलवानों को लेकर मेरी छवि खराब करने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश हुई थी। इसमें खालिस्तानी भी शामिल थे। कांग्रेस के साथ-साथ कई बहुत से लोग इस षड्यंत्र में शामिल थे। यही कारण है कि मैं 2029 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। सीट पार्टी को तय करना है?’ भाजपा के वरिष्ठ नेता और 6 बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने यह बात कही। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर बृजभूषण सिंह ने दैनिक भास्कर डिजिटल से खास बातचीत में सीएम योगी, अखिलेश यादव, पंकज चौधरी और भावी राजनीति को लेकर खुलकर बात की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल : क्या आप अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। विनय कटियार भी अयोध्या से ही लड़ने की बात कह रहे?बृजभूषण सिंह : नहीं। अभी मैं बाराबंकी गया था। वहां भी किसी ने यही सवाल किया था। आपके चैनल के जरिए मैं फिर कह रहा हूं विनय कटियार का अयोध्या लोकसभा पर पहल हक है। उनको ही लड़ना चाहिए। इसका तो मैं भी स्वागत करता हूं। सवाल : आपने कहा था कि मैं एक बार लोकसभा में जरूर जाना चाहता हूं, क्यों?बृजभूषण सिंह : ‘चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊं’। मैं 6 बार सांसद रहा। एक बार मेरी पत्नी सांसद बनी। मेरा बेटा सांसद है। कई सहयोगी विधायक बने। कई सहयोगी सांसद बने। कोई ऐसी चाहत नहीं है। लेकिन, मैं महसूस करता हूं कि मेरे साथ 2023-24 में षड्यंत्र हुआ। उस षड्यंत्र के कारण मैंने एक जगह बोला था कि मैं लोकसभा जाना चाहूंगा। आज फिर बोल रहा हूं कि मैं लोकसभा जाऊंगा। सीट 2029 में तय करेंगे। सवाल : किस सीट से लड़ेंगे? कैसरगंज से तो बेटा सांसद है, किसी और सीट पर नजर है?बृजभूषण सिंह : अब पार्टी जाने। देखते हैं, पार्टी क्या करेगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे कहां से लड़ना है? सवाल : अगर पार्टी ने कहा कि बेटा ही लोकसभा चुनाव लडे़, तब?बृजभूषण सिंह : मुझे एक बार लोकसभा जाना है, चाहे जैसे जाऊं...। सवाल : 2023 में महिला पहलवानों को लेकर जो आरोप लगे, उसके पीछे कौन लोग थे?बृजभूषण सिंह : (शेर पढ़ते हुए) यह एक विश्वव्यापी षड्यंत्र था। मैंने तब भी कहा था कि बेदाग होकर निकलूंगा। फिर कह रहा हूं कि बेदाग निकलूंगा। विरोध करने वालों में प्रत्यक्ष तौर पर तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के लोग दिख रहे थे। महिला पहलवानों के धरनास्थल पर प्रियंका जी गईं। गहलोत, हुड्डा तो नेतृत्व ही कर रहे थे। लेकिन, मेरा विरोध करने वालों में सिर्फ यही नहीं थे और लोग भी थे। कोई बचा नहीं था जो बहते पानी में हाथ ना धोया हो। कुछ अपने लोग भी थे। खालिस्तान से इसे समर्थन मिल रहा था। यूएस में भी इसके बैनर-पोस्टर लगे थे। सवाल : आप इतने गहरे संकट में फंसे थे, पार्टी ने कितना साथ दिया?बृजभूषण सिंह : कैसा संकट? आरोप लगा देना कोई संकट नहीं होता। मेरी पार्टी ने पूरा साथ दिया। सवाल : लखनऊ में क्षत्रिय, लोध, कुर्मी और फिर ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक हुई?बृजभूषण सिंह : देखिए, मैं मानता हूं कि इस तरह समाज की बैठक होनी चाहिए। नाम लेना उचित नहीं होगा, पार्लियामेंट के अंदर भी इस तरह की एक बैठक होती है। इसमें हर पार्टी के जीते हुए उस समाज के लोग पहुंचते हैं। वहां से एजेंडा लेकर जाते हैं और उसे अपने दल में लागू करवाते हैं। तो फिर ठाकुर, ब्राह्मण या दूसरे समाज के लोग एक साथ बैठते हैं और अपने समाज के सुख-दुख को शेयर करते हैं, तो उसमें क्या दिक्कत है? दिक्कत तो तब होती, जब इस बैठक से बाहर आकर पार्टी के खिलाफ कोई वक्तव्य देते। एक-दूसरे का हालचाल लेना मेरी निगाह में गलत नहीं। पार्टी ने जो नोटिस दिया, वो मेरी निगाह में गलत था। सवाल : 2024 में भाजपा को बड़ा डेंट लगा। 2027 को लेकर क्या आपका अनुभव कहता है?बृजभूषण सिंह : अभी से क्या कह सकता हूं कि किसकी हवा चल रही? अभी चुनाव बहुत दूर है। वर्तमान की बात करें तो फिलहाल अभी भाजपा ही मजबूत दिखाई पड़ रही। सवाल : जबसे योगी सीएम बने हैं, आपके और उनके संबंधों पर सबसे अधिक चर्चा होती है?बृजभूषण सिंह : वो सदन में भावुक हो गए थे। उनके साथ अन्याय हुआ था। उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए थे। वह अक्सर भावुक हो जाते हैं। मैं उनसे ज्यादा भावुक हो जाता हूं और मेरे आंसू निकल आते हैं। इसे किसी कमजोरी के रूप में नहीं लेना चाहिए। हमारे संबंध कभी खराब नहीं थे। एक दौर था कि हम नहीं मिले और उन्होंने बुलाया भी नहीं। जब बुलाया, तो मिलने गया। हम लोग बचपन से एक-दूसरे से जुड़े हैं। जब गुरुदेव स्वर्गीय अवैद्यनाथ महाराज जी थे तो मैं अक्सर मंदिर जाता था। वह हमें योगीजी से कम नहीं मानते थे। सवाल : एसआईआर को लेकर क्या कहेंगे? बड़ी संख्या में लोगों के नाम कटे हैं।बृजभूषण सिंह : देखिए, यह बहुत गंभीर विषय है। आज जो लोग भी बयान दे रहे हैं, उनसे कहना चाहूंगा कि जरा इसमें धैर्य बनाओ। इसका ठीक से अध्ययन किया जाए। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं। हमारे ऊपर भी दबाव पड़ रहा है कि कुछ बोलो। लेकिन जब तक मैं मुतमइन नहीं हो जाऊंगा कि क्या सही क्या गलत, तब तक इस पर बोलना उचित नहीं समझता। सवाल : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी से मुलाकात हुई? पार्टी को उनसे कितना फायदा मिलेगा?बृजभूषण सिंह : अभी हमारी मुलाकात नहीं हो पाई है, क्योंकि वो दौरे में व्यस्त हैं। हम कथा में व्यस्त थे। फोन पर चर्चा हुई थी। वो हमारी कथा में 25 सालों से आते रहे हैं। इस बार भी फोन आया था। तब मैंने ही बोल दिया था कि आप अभी अपनी जिम्मेदारी संभालिए। पार्टी ने बहुत सोच-समझकर उन्हें अध्यक्ष बनाया है। पंकज चौधरी और हम एक साथ 1991 में लोकसभा जीतकर पहुंचे थे। आज वे भारत सरकार के मंत्री हैं। एक बड़ी जाति समूह से आते भी हैं। उनके अध्यक्ष बनने से मुझे तो फायदा दिखता है। सवाल : अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आपको क्या बुलाया नहीं गया था?बृजभूषण सिंह : पहली बार नहीं बुलाया गया था, तो मैं नहीं गया। जब बुलाया गया तो मैं गया। सवाल : राष्ट्र कथा कराने के पीछे मंशा क्या थी? इससे क्या हासिल करना चाहते थे?बृजभूषण सिंह : हमारा हिंदू समाज भिन्न-भिन्न जातियों और समूहों में बंटा हुआ है। अंग्रेज जाते-जाते इतनी जाति बना गए कि छोटे-छोटे समूहों में एक टकराव की स्थिति पैदा हो रही है कि हम बड़े, तुम बड़े। राष्ट्र कथा के बहाने मैं सभी हिंदू समाज को एक मंच पर लाना चाहता था। जैसे कुछ लोग राम और परशुराम में भी विवाद पैदा करते हैं। इसलिए मैंने राम का भी गेट बनाया, तो परशुराम का भी गेट बनाया। राष्ट्र कथा का उद्धाटन अलग-अलग जातियों के 52 धर्मगुरुओं से कराया था। कथा का मकसद सिर्फ जोड़ना था। यह कथा मैंने अपने नाम के लिए नहीं कराई। मैंने गुरुजी को एक जगह सुना था। इसके बाद मुझे लगा कि इनकी कथा मुझे विद्यार्थियों के बीच करानी चाहिए। इसीलिए मैंने तीन पंडाल लगवाए थे। एक में सिर्फ पढ़ने वाले बच्चे, दूसरे में बच्चियां और तीसरा सामान्य लोगों के लिए था। आज हिंदू समाज की ही तमाम जातियां हैं, जिनका समाज से मोहभंग हो रहा। इसी कारण मैंने उन सारे धर्मगुरुओं के चित्र लगाए। उनके गेट बनाए। सबका सहयोग लिया। यहां तक कि नमक भी ले लिया। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं इसमें सफल रहा। पूरे राष्ट्र के अंदर और राष्ट्र के बाहर भी इस कथा की चर्चा है। यह पहली ऐसी कथा थी, जिसमें राम पर भी चर्चा हुई। हनुमान पर भी चर्चा हुई, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद पर चर्चा हुई। इस कथा में देश की हर समस्याओं को छूने का प्रयास किया गया। यह कथा शब्दों में नहीं कही जा सकती है कि कितनी सफल रही। इस कथा से हम समझते हैं कि समाज में और छात्रों में एक चेतना पैदा हुई है। सवाल : अखिलेश यादव अक्सर आपकी तारीफ करते हैं? 2024 में उन्होंने टिकट देने की भी पेशकश की थी?बृजभूषण सिंह : मैं भी अखिलेश की तारीफ करता हूं। बहुत अच्छे आदमी हैं। हमारे उनके पुराने संबंध हैं। एक-दूसरे के सुख-दुख में आना-जाना है। 2024 के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। वो नेताजी (मुलायम सिंह) के पुत्र हैं। हम नेताजी के फैन (प्रशंसक) रहे हैं। उनकी कार्यशैली के फैन रहे हैं। हमारे नेताजी से भी संबंध बहुत खराब रहे हैं, लेकिन जब मिले तो उनकी कार्यशैली से हम प्रभावित हुए। वह विरोधियों का भी सम्मान करते थे। यह राजनीति में अच्छी आदत है। सवाल : अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं, कितनी कामयाबी मिलेगी?बृजभूषण सिंह : यह सब उनका सवाल है। उनका अपना पीडीए का एजेंडा है। उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं। सवाल : मूवी देखते हैं? क्या बॉर्डर-2 देखी?बृजभूषण सिंह : मूवी तो जमकर देखते हैं। अभी बॉर्डर-2 तो नहीं देखी। मैं शाम को 7 बजे तक अपने घर के अंदर चला जाता हूं। 7.30 बजे तक भोजन कर लेता हूं। इसके बाद नाती-पोतों के साथ खेलता हूं। फिर कोई बढ़िया पिक्चर आ जाए तो देखता हूं। मुझे वेब-सीरीज खासकर साउथ की फिल्में देखने में मजा आता है। साउथ की हर पिक्चर अपने इतिहास और संस्कृति को लेकर चलती है, जो हमें गौरवान्वित करती है। सवाल : आपके पास चॉपर है, घोड़े हैं और लग्जरी वाहन भी, किससे चलना पसंद है?बृजभूषण सिंह : मैं जमीन का आदमी हूं। गाड़ी से चलना पसंद है। सवाल : यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतीक के मंत्री बनने की कितनी संभावना है?बृजभूषण सिंह : हमें तो कोई संभावना नहीं दिखती। वैसे भी ये निर्णय संगठन और सरकार का है। जो पार्टी के लिए अच्छा होगा, वो निर्णय लेगी। सवाल : यूपी में त्रिस्तरीय चुनाव आने वाले हैं। इस बार कोई जिम्मेदारी मिली है?बृजभूषण सिंह : पिछली बार पांच जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी ने और संगठन ने दी थी। उसमें हम सफल रहे थे। इस बार देंगे या नहीं, वो ही बता सकते हैं? सवाल : पंचायत चुनाव को लेकर क्या तैयारी चल रही?बृजभूषण सिंह : पंचायत चुनाव, खासकर ग्राम प्रधानों के चुनाव में पार्टी को नहीं पड़ना चाहिए। ये बहुत छोटे स्तर के चुनाव होते हैं। परिवार के ही दो लोग लड़ जाते हैं। सवाल : राजा भैया से तुलना करने पर आपने बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी थी?बृजभूषण सिंह : सोशल मीडिया खासकर कुछ यूट्यूबर में एक ट्रेंड चल रहा है। पहले हमारा बयान लेंगे और उसके बाद सीधे जो सबसे हमारा बड़ा विरोधी होगा, उसका बयान लेंगे। अच्छी बातें कम दिखाएंगे, कन्ट्रोवर्सी ज्यादा। पहले वो मुंह में शब्द डालेंगे, फिर हम कुछ निकालेंगे तो जाकर उस पर प्रतिक्रिया लेंगे। अभी अभय सिंह और धनंजय का प्रकरण चला। फिर मैंने देखा कि जब मैंने राष्ट्र कथा कराई, तो ये तुलना होने लगी कि राजा भैया बड़े क्षत्रिय नेता हैं या बृजभूषण। अब लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कोई राजा भैया को बड़ा बता रहा, कोई मुझे। ये देखकर मुझे तकलीफ हुई। तब मैंने बयान दिया कि राजा भैया से हमारी तुलना कैसे हो सकती है? राजा भैया के बारे में अगर जानना है तो उनके पिताजी का इतिहास जानो। वो संघर्ष के प्रतीक हैं। वह सीधे इंदिरा गांधी से लड़े हैं। नेहरू परिवार से लड़े। राजा भैया की राजनीति में भी उनकी हैसियत है। पहचान है। तो मैंने बोला है कि ऐसी तुलना क्यों करते हो कि समर्थक भिड़ें। ऐसी चीजों पर विराम लगना चाहिए। इससे कोई समाज का भला हो नहीं रहा। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें- युवाओं को त्याग दिखाना चाहिए, 5 करोड़ की कारें नहीं, हर्षा रिछारिया बोलीं- मैं दान-दक्षिणा के लिए साध्वी नहीं बनना चाहती 'मैं दान-दक्षिणा के लिए साध्वी नहीं बनना चाहती, इसलिए अब मैं धर्म प्रचार के साथ एंकरिंग भी करूंगी, ताकि मुझे आर्थिक मदद मिल सके, मैं अपने दम पर आगे सनातन के लिए काम कर सकूं।' ये कहना है प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया का। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…
‘यूपी के योद्धा’ में आज कहानी एक ऐसे जांबाज सपूत की है, जिसने 1967 की भारत-चीन जंग में गजब की बहादुरी दिखाई। दुश्मन के भीषण हमले में पोस्ट पर तैनात लगभग सभी जवान शहीद हो चुके थे या गंभीर रूप से घायल थे। ऐसे हालात में भी 24 साल के सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी। सिर्फ चार जवानों के साथ मोर्चा संभाले रखा और दुश्मन को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसी अदम्य वीरता के लिए उन्हें स्पेशल प्रमोशन देकर कैप्टन बना दिया गया। 1971 में पाकिस्तान के साथ जंग में भी अतर सिंह की भूमिका बेहद अहम रही। जब भारतीय सेना दुश्मन के इलाके में 78 किलोमीटर अंदर तक पहुंच चुकी थी, तब रेगिस्तान के उस अनजान और खतरनाक इलाके में फौज तक रसद, पानी और गोला बारूद पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई। उनका साहस हर मोर्चे पर भी मिसाल बन गया। लेकिन पहले 1967 में चीन के साथ जंग की कहानी… 1962 की जंग के पांच साल बाद भी इंडो-चाइना बॉर्डर पर हालात नॉर्मल नहीं हो पाए थे। चीन की चौकियों और भारत की डिफेंस लाइन में सिर्फ 50 गज की दूरी थी। दुश्मन सामने था। उसकी आंखों में टकराव का इरादा साफ दिखता था। इसी माहौल में सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह को नाथू ला दर्रे के पास बॉर्डर पर पोस्टिंग मिली। ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के नए नवेले अफसर की ये पहली पोस्टिंग थी। 15 अगस्त, 1967 सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह, अपने कंपनी कमांडर कैप्टन पृथ्वी सिंह डागर से सामने हाजिर था। कमांडर ने उसे ऊपर से नीचे तक देखा। छह फीट लंबा, मजबूत कद-काठी वाला अफसर, उम्र करीब 24 साल। कैप्टन डागर ने मुस्कराते हुए कहा- “मुझे खुशी है कि एक ऐसा साथी मिला है, जो जरूरत पड़ने पर चीनियों के मुंह पर थप्पड़ जड़ सकता है।” अतर सिंह की पोस्टिंग को अभी पंद्रह दिन ही बीते थे। चीन ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया था। चीनी सैनिक बार-बार बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे। भारत के जवान विरोध करते तो बदतमीजी पर उतर आते। खबर आर्मी हेडक्वार्टर पहुंची तो आदेश आया- “बॉर्डर पर तारबंदी कर दीजिए। उनकी आवाजाही बंद होनी चाहिए।” सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह ने तुरंत अपनी पलटन को इकट्ठा किया, बोले- “दुश्मन की आवाजाही रोकने के लिए बॉर्डर पर तारबंदी करनी है। तैयारी शुरू करो…।” अगली सुबह जवानों ने बिना शोर के अपना काम शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही चीनी सैनिकों की नजर पड़ी वो चिल्लाने लगे। भारतीय जवानों को रोकने की कोशिश की, धमकियां दीं। पहले तीखी बहस हुई। फिर गालियां और अगले ही पल हाथापाई शुरू हो गई। दोनों और से लात-घूसे चलने लगे। हालात बिगड़ते देख सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह आगे आए। छह फीट लंबा, मजबूत कद-काठी वाला वो अफसर चीनी सैनिकों को उठाकर दूर फेंकने लगा। उसके सामने चीनी सैनिक बौने नजर आ रहे थे। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ, लेकिन दो दिन में करीब 8-9 बार दोनों सेनाओं के बीच इसी तरह से झड़प हुई। कैप्टन डागर ने हाई कमान को रिपोर्ट भेजी- “सर, चीनी सैनिक लगातार बदतमीजी कर रहे हैं। तारबंदी रोकने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार झड़प हो चुकी है।” इस बार आदेश आया- “तारबंदी और मजबूत की जाए। तारों की संख्या बढ़ाई जाए।” कैप्टन डागर ने कहा- “इसके लिए हमें और जवानों की जरूरत होगी।” हाईकमान ने हालात की गंभीरता समझते हुए तुरंत एक्स्ट्रा फोर्स भेज दी। कुछ ही घंटों में एक पूरी प्लाटून (करीब 40 जवान) नाथू ला पहुंच गई। अब वहां करीब 350 जवान थे, जिन्हें सात अफसर लीड कर रहे थे। शाम ढलते-ढलते रणनीति तय हो चुकी थी। कंपनी कमांडर कैप्टन पृथ्वी सिंह डागर ने साफ आदेश दिया- “कल सुबह 5 बजे से तारबंदी करने में और तेजी लानी होगी। कोई ढिलाई नहीं…।” 11 सितंबर, 1967 सुबह अंधेरा छंटते ही भारतीय जवान सीमा पर अपनी पोजीशन संभाल चुके थे। जैसे ही तार खिंचने लगे, चीनी सैनिक सामने आ गए। इस बार उनकी संख्या 10-11 के करीब थी। वो बातचीत का इशारा कर रहे थे। अतर सिंह ने पास खड़े कैप्टन डागर से कहा- “सर, इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।” कैप्टन ने नजरें सामने टिकाए रखते हुए जवाब दिया- “ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल वो बातचीत के मूड में दिख रहे हैं।” बातचीत शुरू ही हुई थी कि अचानक पीछे से चीनी सैनिकों की एक और टुकड़ी निकल आई। बिना चेतावनी के हमला हुआ। अगले ही पल सीमा पर गोलियों की आवाज गूंजने लगी। भारतीय फौज पहले से तैयार थी। जवाबी फायरिंग भी शुरू हो गई। कुछ ही पलों में पूरा माहौल बदल गया। चाइनीज मशीन गन, लाइट गन और राइफलों से गोलियां बरसने लगीं। नजदीकी मोर्चों से मोर्टार दागे जाने लगे। नाथू ला की शांत पहाड़ियां गोलियों की आवाज से कांप उठीं। भारत के लिए अब ये झड़प नहीं, बल्कि सम्मान और संकल्प की खुली लड़ाई बन चुकी थी। तीन घंटे की भीषण लड़ाई के बाद हालात पूरी तरह बदल चुके थे। हालात इसलिए और भी कठिन थे, क्योंकि तब भारतीय फौज कई ‘ऊपरी आदेशों’ में जकड़ी हुई थी। सरकार की अनुमति के बिना आर्टिलरी (तोप) फायर नहीं खोला जा सकता था। हैवी मशीन गन चलाने के लिए आर्मी हेडक्वार्टर की इजाजत जरूरी थी। कड़े मुकाबले के बावजूद भारत को खासा नुकसान हुआ था। सेना के कैप्टन डागर समेत दो कंपनी कमांडर, चार सूबेदार और 83 जवान शहीद हो चुके थे। करीब 190 जवान गंभीर रूप से घायल थे। सीनियर अफसर के रूप में सिर्फ सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह ही बचे थे। कुल तीन महीने की सर्विस हुई थी। मोर्चे पर जो हालात थे, वो किसी अनुभवी अफसर तक को तोड़ने के लिए काफी था। 190 घायल जवानों की चीखें, दर्द से भरी पुकार…। वो 83 शहीद भी चुपचाप मौत की आगोश में नहीं गए थे। वो भी तड़पे थे, कराहे थे, आखिरी सांस तक लड़े थे। ये सब कुछ 800-900 गज के दायरे में हो रहा था। अब पूरी जिम्मेदारी सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह के कंधों पर थी। घायलों को सुरक्षित पीछे भेजना था, चीनी सेना को आगे बढ़ने से रोकना था। काउंटर फायर भी जारी रखना था। हालात बेहद खराब थे। रेडियो कनेक्टिविटी पूरी तरह टूट चुकी थी। आर्टिलरी ऑफिसर घायल होकर जमीन पर पड़े थे। मोर्टार सेक्शन के सूबेदार भी जख्मी थे। चारों तरफ सिर्फ गोलियों की आवाज थी, धुआं था और बीच में खड़ा था वो अफसर लगातार दुश्मन की गोलियों का जवाब दे रहा था। सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई फायरिंग लगातार जारी रही। 11 बजे तक हालात और मुश्किल हो चुके थे। अतर सिंह के अलावा सिर्फ चार जवान बचे थे। सबसे बड़ी चुनौती थी कि किसी भी हाल में चीनी सेना को इसका अंदाजा न होने दिया जाए। दुश्मन को अगर भनक भी लगती कि भारतीय मोर्चे पर जवानों की संख्या बेहद कम हो चुकी है तो वो पूरे इलाके पर कब्जा कर लेता। अब ये लड़ाई सिर्फ हथियारों की नहीं, बल्कि सूझबूझ, लीडरशिप और साहस की परीक्षा थी। सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह को इस बात का अंदाजा था। हालात काबू में करने के लिए उन्होंने एक तरकीब सोची। उन्होंने चारों जवानों को पास बुलाकर समझाया- “तुम सब अपनी पोजीशन से फायरिंग करोगे और फिर तुरंत दूसरी पोजीशन पर शिफ्ट हो जाओगे। हर बार जगह बदल-बदलकर फायर करना है।” एक पल रुककर अतर सिंह फिर बोले- “दुश्मन को ये लगना चाहिए कि यहां बहुत बड़ी संख्या में भारतीय जवान मौजूद हैं। उसे भ्रम में डालना है।” चारों जवान अपना काम समझ चुके थे। कुछ ही देर में अलग-अलग दिशाओं से फायरिंग होने लगी। दुश्मन को लगने लगा कि सामने बहुत बड़ी टुकड़ी तैनात है। चीनी सिपाही आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। फिर भी भारतीय मोर्चे पर हालात बहुत नाजुक थे। दोपहर के 2 बज चुके थे। अतर सिंह के साथ चार जवान डटे हुए थे। चीनी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक सिग्नल ऑफिसर दौड़ता हुआ आया। उसने टूटी हुई टेलीफोन लाइन किसी तरह जोड़ दी थी। अतर सिंह ने बिना एक पल गंवाए कहा- “ब्रिगेड कमांडर से तुरंत बात कराओ।” दूसरी ओर से ब्रिगेडियर राय सिंह यादव की आवाज आई- “हां, बोलिए।” अतर सिंह बोले- “सर, मैं सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह बोल रहा हूं।” उधर से शांत और स्नेह भरी आवाज आई- “हां बेटे, बोलो…।” अतर सिंह ने उन्हें पूरी जानकारी दी। बॉर्डर के हालात, जवानों की स्थिति और लगातार हो रही फायरिंग… फोन के दूसरे सिरे से कुछ पल खामोशी छा गई। फिर भारी और भावुक आवाज गूंजी- “बेटे, मैं सब समझ रहा हूं, लेकिन किसी भी हाल में पोस्ट खाली मत करना। भारत मां की लाज रखना।” कमांडर की आवाज में दर्द था, चिंता थी और एक भरोसा भी। उन्होंने आगे कहा- “कुक, हाइजीन और एडमिनिस्ट्रेशन संभालने वाले अधिकारी तक को इस लड़ाई में झोंक दिया गया है।” कुछ देर बाद डिवीजन कमांडर मेजर जनरल सगत सिंह ने बात की। वो बोले- “बेटा, हालात मेरी समझ में आ चुके हैं। आर्टिलरी फायर की परमिशन मैं देता हूं। मेरी नौकरी जाती है तो जाए, कोर्ट मार्शल होता है तो हो जाए, लेकिन मैं इस तरह अपने जवानों को मरते नहीं देख सकता।” दोपहर दो बजे के बाद भारत सरकार की ऑफिशियल परमिशन के बिना आर्टिलरी फायर खोल दिया गया। तोपें गरजीं और दुश्मन पर गोले बरसने लगे। दुश्मन की फ्रंट लाइन टूट गई। एक-एक करके चीनी सैनिक मारे जाने लगे। दुश्मन पीछे जा चुका था। भारत को बढ़त मिल चुकी थी। करीब 450 चीनी सैनिक मारे गए। दुश्मन सेना पीछे हट गई। इस लड़ाई को लेकर काफी हंगामा मचा, लेकिन इस जीत ने 1962 की टीस को कुछ कम कर दिया था। अगले ही दिन यानी 12 सितंबर की सुबह डिवीजन कमांडर मेजर जनरल सगत सिंह ने सेकेंड लेफ्टिनेंट अतर सिंह को मिलने बुलाया। ये कोई ऑफिशियल मुलाकात नहीं, बल्कि एक सैनिक के साहस का सम्मान था। अतर सिंह को स्पेशल प्रमोशन देकर कैप्टन बना दिया गया। नॉर्मली ये प्रमोशन करीब 6 साल की सर्विस के बाद मिलता है। अब कहानी 1971 पाकिस्तान जंग की पाकिस्तान के साथ जंग शुरू हो चुकी थी। उस समय कैप्टन अतर सिंह बैंगलुरू में तैनात थे। उन्हें एक नई जिम्मेदारी के साथ राजस्थान में बाड़मेर बॉर्डर पर भेजा गया। एक ऐसा इलाका, जहां न पक्की सड़कें थीं, न पानी का पुख्ता इंतजाम। यहां जिंदगी बेहद मुश्किल थी। नाथू ला के मोर्चे पर कैप्टन अतर सिंह की लीडरशिप को देखते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली थी। उन्हें जंग लड़ रहे जवानों के लिए रसद और गोला-बारूद पहुंचाना था। भारतीय फौज का पूरा ध्यान पंजाब और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के मोर्चे पर था। राजस्थान में पाकिस्तान के साथ लगता करीब एक हजार किलोमीटर का बॉर्डर भी बेहद सेंसिटिव था। एक तरफ दुश्मन की हरकतें थीं, दूसरी तरफ रेगिस्तान की कठोर चुनौती। ऐसे में कैप्टन अतर सिंह और उनके साथियों के सामने एक और बड़ी परीक्षा खड़ी थी। भारतीय फौज लगातार आगे बढ़ रही थी और पाकिस्तान के इलाके में घुस चुकी थी। कैप्टन को अपने प्लाटून के साथ उन तक पहुंचना था। भारतीय हिस्से का आखिरी गांव मुनाबाव था। पाकिस्तान की तरफ का रास्ता जवानों को नहीं पता था। कैप्टन अतर सिंह बेस कैंप में बैठे कुछ काम निपटा रहे थे। तभी एक जवान आया और सैल्यूट करने के बाद बोला- “इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान में एंट्री का रास्ता बताया है। हमें मुनाबाव उधर जाना है, आगे सिंध की बढ़ने पर पक्की सड़क मिलेगी।” सिंध पाकिस्तान का इलाका था। वहां भारतीय जवानों के जरूरत की चीजें पहुंचाने के लिए काफिला निकल पड़ा। कुछ किलोमीटर आगे रेगिस्तान की ओर चले ही थे कि पता चला पाकिस्तान के उस हिस्से में न सड़क है, न कोई पगडंडी। बस एक पुरानी रेलवे लाइन दिख रही थी। एक जवान ने कहा- साब, यहां तो कुछ है ही नहीं। अंग्रेजों के जमाने का रेलवे ट्रैक है और चारो तरह सिर्फ रेत ही रेत…। कैप्टन अतर सिंह ने दृढ़ आवाज़ में कहा- “तो क्या हुआ…? इसी रास्ते से जाएंगे।” दूसरा जवान हैरानी से बोला- “साब, हमारे पास 16 गाड़ियां हैं। ये रेगिस्तान में कैसे चलेंगी, फंस जाएंगी।” अतर सिंह ने कहा- “मैं देख रहा हूं, लेकिन मोर्चे पर जवानों को खाना-पानी, हथियार और गोला-बारूद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। हालात जो भी हों हमें उन तक पहुंचना ही है।” पीछे हटने का सवाल ही नहीं था। जवानों ने धीरे-धीरे गाड़ियों को धक्का देकर आगे बढ़ाना शुरू किया। गोला-बारूद और रसद से भरी गाड़ियों के पहियों के नीचे लोहे की लंबी-लंबी चादरें बिछाई (सैंड चेन) जातीं। एक गाड़ी निकाली जाती, फिर वही सैंड चेन दूसरी गाड़ी के नीचे डाली जाती। लगातार 28 घंटे की मेहनत के बाद 8 किलोमीटर का रेतीला रास्ता पार करके जरूरी साजो-सामान भारतीय जवानों तक पहुंचाया गया। पानी के लिए एक छोटी गाड़ी में तिरपाल बिछाकर टंकी बनाई गई। इतने कठिन हालातों में लड़ते हुए भी भारतीय सेना पाकिस्तान के 78 किलोमीटर अंदर तक घुस गई। एक सुबह ऐसी आई, जब सामने पाकिस्तान के मैदान और आबादी नजर आने लगी। यहीं अंतिम हमला होना था। वहां पहुंचने पर खबर मिली कि पास की एक पलटन को दो दिन से खाना-पानी नहीं मिला है। प्लाटून कमांडर ने अतर सिंह से बात की। कैप्टन अतर सिंह ने बिना हिचक जवाब दिया- “आप चिंता मत करिए। मेरे 16 ऊंट खाने के साथ रास्ते में हैं। मैं उन्हें तुरंत डायवर्ट कर रहा हूं।” रेगिस्तान में हालात खराब थे। जवानों को 24 घंटे के लिए सिर्फ 1 लीटर पानी मिलता था। 15 दिन में एक बार नहाने का मौका मिलता। नहाने के लिए 2-2 फीट के गड्ढे बनाए जाते और जो पानी गिरता, उसी से कपड़े धोए जाते। प्यास लगने पर जवान बोतल खोलते, दो उंगलियां पानी में डुबोते और होंठों पर लगा लेते, क्योंकि इमरजेंसी के लिए पानी बचाकर रखना होता था। इन्हीं हालात में भारतीय सेना ने कई महीने काटे, मोर्चा संभाला और साबित कर दिया कि हथियारों से जंग लड़ने से पहले हौसले और सूझबूझ से भी लड़ा जाता है। जब पूरी पलटन बाल-बाल बची वो रात किसी भी दूसरी रात जैसी नहीं थी। कैप्टन अतर सिंह अपनी पलटन को लेकर रसद और हथियारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। खुला रेगिस्तान खामोशी के साथ और ज्यादा खतरनाक हो चला था। दुश्मन के इलाके में गाड़ियों की लाइट जलाने का सवाल ही नहीं था। सभी वाहन बिना रोशनी के बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे थे। अचानक एक जगह हल्की-सी हलचल नजर आई। अतर सिंह चौकन्ने हो गए। उन्होंने फौरन रुकने का आदेश दिया। काफिला रुक गया। पलटन वहीं जम गई। करीब 400-500 गज दूर से एक भारी आवाज गूंजी- “टैरट डाउन, फायर…” टैरट यानी टैंक से गोले दागने वाली नली। टैरट ऊपर हो तो गोला दूर तक जाता है, नीचे हो तो नजदीक। कमांडर ने उसे नीचे करके गोला दागने का आदेश दिया था। मतलब साफ था, कैप्टन अतर सिंह का काफिला टैंकों के ठीक सामने था। मौत सामने खड़ी थी, लेकिन अतर सिंह ने गौर किया कि इस कमांडर की आवाज पहले भी कहीं सुनी है। एक नाम उनके दिमाग में कौंधा, उन्होंने पूरी ताकत से वो नाम पुकारा- “आर यू मेजर आर.डी. लॉ?” एक सतर्क आवाज तुरंत उधर से आई- “यस…! हू इज देयर…?” कैप्टन अतर सिंह ने बेहिचक जवाब दिया- “मेजर मैं अतर सिंह, आपका चेला…। इंडियन मिलिट्री एकेडमी से…।” एक पल का सन्नाटा। फिर अचानक आदेश गूंजा- “स्टॉप फायर, स्टॉप फायर, स्टॉप फायर…!” टैंक फायर के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन उससे पहले ही रोक दिए गए। 500 गज की दूरी से आठ टैंक फायर झोंकते तो पूरा काफिला राख हो जाता। कुछ देर बाद मेजर आर.डी. लॉ खुद कुछ आगे आए। एक-दूसरे को कोडवर्ड पास किया। तब पता चला, वो टैंक आगे होने वाले हमले में मदद के लिए बढ़ रहे थे। उस रात अंधेरे में रेगिस्तान की जमीन पर एक जानी-पहचानी आवाज ने पूरी पलटन की जान बचा ली। 32 साल सेना में सर्विस देने के बाद अतर सिंह 1992 में कर्नल की रैंक से रिटायर हो गए *** स्टोरी एडिट- कृष्ण गोपाल ग्राफिक्स- सौरभ कुमार *** कहानी को रोचक बनाने के लिए क्रिएटिव लिबर्टी ली गई है। --------------------------------------------------------- सीरीज की ये स्टोरी भी पढ़ें... घायल होने के बावजूद मोर्चे पर लौटे, दुश्मन से 2 गांव छीने; आगरा के कैप्टन सोढ़ी की कहानी आगरा के रहने वाले कैप्टन रणवीर सिंह सोढ़ी पंजाब के फाजिल्का सेक्टर में तैनात थे। सिर्फ 24 साल की उम्र में आर्मी की तोपखाना रेजिमेंट में कैप्टन के तौर पर अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। मोर्चे पर तैनात जवानों को आगे बढ़ने के लिए पीछे से आर्टिलरी सपोर्ट देना काफी पेचीदा काम था। पूरी स्टोरी पढ़ें...
राजधानी भोपाल आज खेलों के बड़े उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। खेलो एमपी यूथ गेम्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ आज शाम 6:30 बजे तात्या टोपे स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ होगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया है। खेल, युवा और ऊर्जा से भरपूर इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे। प्रदेश के खेल प्रेमियों और युवाओं में समारोह को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कैलाश खेर–कैलासा बैंड बनाएंगे शाम को यादगारशुभारंभ समारोह को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को केंद्र में रखा गया है। सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी टीम कैलासा बैंड के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की रोमांचक एयरोबेटिक प्रस्तुति, भव्य मार्च-पास्ट और खेल भावना को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका समारोह के प्रमुख आकर्षण होंगे।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के अनुसार, इस बार खेलो एमपी यूथ गेम्स को नए और व्यापक स्वरूप में आयोजित किया गया है। खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के समन्वय से यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर टीम चयन और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मजबूत मंच बनेगा। एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों की भागीदारीखेलो एमपी यूथ गेम्स अब प्रदेश में खेलों के जनआंदोलन के रूप में स्थापित हो चुका है। इस संस्करण में मध्यप्रदेश के ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के बाद चयनित खिलाड़ी अब 28 खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे।
घर में बिस्तर पर मिली लहूलुहान लाश:पास के कमरे में सो रहे पत्नी और 4 बच्चों को नहीं लगी भनक, पार्ट-1
5 जनवरी 2021…मंगलवार का दिन था। नागौर जिले के मूंडवा थाने में फोन पर सूचना मिली कि कस्बे के सरोवर के पास मंदिर से सटे घर में चारपाई पर किसी का लहूलुहान शव पड़ा है। तत्कालीन मूंडवा SHO बलदेवराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक पुजारी के ही परिवार का सदस्य 35 साल का सुरेश वैष्णव हैं। पुलिस मकान के अंदर पहुंची, जहां चारपाई पर मृतक सुरेश वैष्णव (35 वर्ष) की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। खून के छींटे फर्श और दीवारों पर भी थे। घर की दीवारें काफी ऊंची थीं। इस कारण प्राइमरी लेवल पर ऐसा लग रहा था कि जिस ने भी ये मर्डर किया था, वह दीवार फांद कर तो घर में नहीं आया था। क्या इस मर्डर में घर के किसी सदस्य का हाथ है? अगर हाथ है तो वह कौन है? उसने हत्या क्यों की? ये तमाम सवाल SHO बलदेवराम के दिमाग में घूम रहे थे। SHO ने हत्याकांड की जानकारी तत्कालीन नागौर एसपी श्वेता धनखड़ सहित सभी उच्चाधिकारियों को दी। घटना की खबर मिलते ही तत्कालीन एएसपी राजेश मीणा, मुंडवा CO विजय कुमार सांखला और एसपी श्वेता धनखड़ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी बड़े अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। नागौर से एफएसएल की टीम और एमओबी टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस टीम ने सुरेश वैष्णव के घर वालों से पूछताछ की। पूछताछ में घर वालों ने बताया कि सुरेश वैष्णव रात में पशुओं को चारा खिलाने गया था। चारा खिलाने के बाद बरामदे में चारपाई पर आ कर सो गया। अगली सुबह 5 जनवरी को सुरेश की पत्नी किरण ने आ कर पति को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर किरण बरामदे में आई और जैसे ही चारपाई पर खून से लथपथ पति सुरेश का शव देखा तो वह रोने-चिल्लाने लगी। तब घर के अन्य सदस्य दौड़ कर आए। उन्होंने देखा कि सुरेश का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि मृतक सुरेश वैष्णव मंदिर में बने घर में रहता था। सुरेश के परिवार में 30 साल की पत्नी किरण के अलावा 4 बच्चे थे। घटना वाली रात किरण कमरे में अपने बच्चों के साथ सो रही थी। सुरेश बाहर बरामदे में ही सोता था। एसपी श्वेता धनखड़ ने मृतक की पत्नी किरण से पूछा, ‘आप ने रात में क्या कोई चीख सुनी थी?’ किरण बोली, ‘नहीं, मैंने कुछ भी नहीं सुना।’ मृतक के अन्य परिजनों से भी पूछताछ की गई। मगर सभी ने यही बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भी कोई आवाज या खटका वगैरह नहीं सुना था। तब एसपी श्वेता धनखड़ ने पूछा, ‘किसी से कोई दुश्मनी थी क्या सुरेश की? किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा हुआ हो या किसी पर शक हो तो बताएं।’ मृतक के परिजनों ने कहा कि मृतक सुरेश बेहद शांत स्वभाव का था। उस की किसी से दुश्मनी नहीं थी। न ही किसी से उस का लड़ाई-झगड़ा हुआ था। मृतक के परिजनों का कहना था कि उन्हें किसी पर शक भी नहीं हो रहा है। कोई कातिल घर में आ कर सोते व्यक्ति को धारदार हथियार से मार कर चला गया और मृतक के बीवी-बच्चे और भाई तथा अन्य सदस्यों को भनक तक नहीं लगी। घर की दीवार इतनी ऊंची थी कि उस पर चढ़ कर अंदर आना संभव नहीं था। न ही घर के चारों ओर की दीवारों के पास में किसी के पैरों के निशान थे। अगर कोई दीवार पर चढ़ता तो उस के मार्क जरूर होते। मगर वहां पर तो किसी के पैरों के निशान नहीं थे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को मृतक के परिवार के लोगों पर शक हुआ कि हो न हो इस हत्याकांड में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल है। पुलिस टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। FSL टीम ने एविडेंस कलेक्ट किए। शव पर धारदार हथियार के 3-4 गहरे जख्म थे। हालांकि, अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना था। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे इन्वेस्टिगेशन में राह मिले। घूम फिरकर पुलिस के शक की सुई मृतक सुरेश के परिजनों पर ही जा रही थी। इस का कारण था कि सुरेश का मकान सुनसान इलाके में था, जहां शोर शराबा नहीं था। ऐसे में कोई आ कर हत्या कर दे और पता नहीं चले, यह असंभव था। पुलिस एक-एक कर सुरेश की पत्नी किरण सहित सभी परिजनों की कुंडली खंगालने में लग गयी। सभी के कॉल डिटेल्स निकाले गए और इनका डीप एनालिसिस स्टार्ट कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया। इधर सुरेश का शव पोस्टमार्टम के बाद उस के परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने उस का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली थे। कल पार्ट-2 में पढ़िए सभी सवालों के जवाब
सिरसा जिले के रहने वाले छात्र सरताज सिंह ने राजस्थान के कोटा में सुसाइड का पता चलने पर गांव में शौक का माहौल हो गया। सरताज ने घटना से पहले अपनी मां से अंतिम बार फोन पर बात की थी। सरताज ने मां को फोन कर कहा था कि वह आज कोटा से ट्रेन से आ रहा है। ट्रेन अभी लेट है, आने वाली है। इसके बाद चलेगा। मगर परिजन उसकी इस बात को भांप नहीं पाए। मां से फोन पर बात करने के 20 मिनट बाद परिजनों ने उसे दोबारा फोन मिलाया, पर उसने नहीं उठाया। कुछ देर बाद परिजनों ने सरताज को दोबारा फोन किया और उसे पुलिस ने उठा लिया। पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजन गाड़ी लेकर सिरसा से राजस्थान के लिए रवाना हुए। वहां पर जाकर सरताज का शव देखा और घटना के बारे में पूछा। पुलिस का कहना है कि सरताज ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। देर रात तक परिजन उसका शव लेकर सिरसा स्थित अपने गांव में पहुंचे। आज मंगलवार को गांव हिमायूं खेड़ा निवासी में अंतिम संस्कार होगा। ग्रामीण रात को ही पता चलने पर सांत्वना जताने उनके घर पहुंचे। परिवार से लखबीर सिंह का कहना है कि सरताज सिंह ठीक-ठाक था और कभी उसने इस तरह की न बात की तो न उनको पता था। रविवार शाम करीब 7 बजे आते समय भी वह फोन पर अपनी मां से ठीक बात कर रहा था। इसके बाद अचानक ये घटना हो गई। अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। 10वीं तक की पढाई सिरसा में की और दो माह पहले आया था घर परिजनों ने बताया, सरताज सिंह 10वीं के बाद पिछले दो सालों से राजस्थान के कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था। उसकी पढाई पूरी हो गई थी। जेईई का पेपर अप्रैल माह में होना था। ऐसे में वह पढाई पूरी करके घर आ रहा था। सरताज ने 10वीं तक की पढ़ाई ऐलनाबाद व सिरसा में रहकर की। वह कक्षा में टॉप में ही रहता था और होनहार था। सरताज सिंह के पिता कुलदीप सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। सरताज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। करीब दो माह पहले वह पांच से छह दिन घर पर रहने के लिए आया था। इसके बाद अब इस साल में पढाई पूरी होने पर आना था। पुलिस जांच में जुटी दरअसल, ये घटना राजस्थान में उद्योग नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर रविवार रात 8:30 बजे हुई। पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाएगी। वहीं, परिजनों ने भी जांच की मांग की है और किसी तरह के आरोप या शक नहीं जताया है।
जयपुर से करौली जिले की सीधी कनेक्टिविटी के लिए बरौनी से कुड़गांव तक सड़क निर्माण के लिए 5 साल पहले करोड़ों रुपए स्वीकृत किए थे। जिसके तहत साल 2024 में इस सड़क को पूरा बनकर तैयार किया जाना था, लेकिन अभी तक यह मार्ग आधा भी नहीं बन पाया है। सड़क मार्ग अधूरा होने से गड्ढे होने एवं मिट्टी उड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विभागीय अभियंताओं का कहना है कि बजट की कमी के कारण सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका है। जिसके लिए प्रयास जारी है। अभी तक नहीं हो सका पूरा काम जयपुर से करौली की सीधी दूरी के लिए टोंक जिले के बरौनी से वाया चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़, सवाई माधोपुर होते हुए करौली जिले के कुड़गांव रोड तक 110 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाने थी। जिसके लिए साल 2021 में 92 करोड़ का बजट सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया। इस सड़क के निर्माण के चलते जयपुर से एवं सवाई माधोपुर से करौली जिले की सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर, सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर एवं करौली जिले के केला देवी मंदिर तक आने वाले भक्तों के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। वर्तमान में आधी सड़क भी बनकर तैयार नहीं हुई है। जबकि इसको साल 2024 में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जगह-जगह निर्माण सामग्री पड़ा होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा को बना हुआ है। ऐचेर गांव में कीचड़ से लोगों को परेशानी भी हो रही है। इस मामले को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग का कहना है कि बजट की कमी के कारण समय पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जल्द ही सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा। सवाई माधोपुर जिले में अधिकतर सड़क कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगी।
हिसार जिले में बनभौरी मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सगाई समारोह से लौट रही एक ब्रेजा गाड़ी पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई और फिर बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी। बरवाला उपमंडल में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए थे। पुलिस ने सभी को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों की पहचान गांव संदलाना के रहने वाले सुरेश (35), रेखा (30) और मासूम अरमान (7) हैं। वहीं, रामनिवास, विनोद, सोनिया, सुनीता, रानी और रोशनी घायल हो गए हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरवाला में सगाई कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार पुलिस के मुताबिक, गांव संदलाना निवासी सुरेश अपने परिवार के साथ रविवार को बरवाला में एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। परिवार के कुल 9 सदस्य ब्रेजा गाड़ी से इस समारोह में शामिल होने आए थे। सगाई समारोह में शामिल होने के बाद रात करीब 9 बजे ये सभी वापस लौट रहे थे। सरहेड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई गाड़ी पुलिस के मुताबिक, वापस लौट समय इस परिवार की गाड़ी सरहेड़ा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बाद गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से भी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी 9 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर ट्राली और पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए थे। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। साथ ही गाड़ी में फंसे लोगों को भी निकालने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीन की मौत, 6 घायल पुलिस के मुताबिक, हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान सुरेश (35), रेखा (30) और मासूम अरमान (7) के रूप में हुई, जबकि रामनिवास, विनोद, सोनिया, सुनीता, रानी और रोशनी घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह इन सभी को गाड़ी से निकाला और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रात में ही अस्पताल पहुंच गए थे परिजन हादसे की सूचना मिलते ही सुरेश के परिवार के लोग अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। परिवार के 3 लोगों की मौत से उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क किनारे लगवा कर जाम खुलवाया।

