रामपुर जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त सूरज कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला 23 दिसंबर 2025 को तब सामने आया, जब शाहबाद थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि बिहार निवासी सूरज नामक व्यक्ति उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस शिकायत के आधार पर, शाहबाद थाने में मुकदमा संख्या 386/25, धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री विद्यासागर मिश्र ने अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद, 17 जनवरी 2026 को शाहबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने वांछित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र कनकलाल को शाहबाद-ढकिया रोड स्थित तहसील के पास से गिरफ्तार किया। सूरज कुमार बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जालौन में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक सराहनीय मानवीय कार्य सामने आया है। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति केन्द्र थाना डकोर की टीम ने मानसिक रूप से कमजोर एक अंतर्राज्यीय महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश की है। शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाओं, बालिकाओं एवं पीडि़ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं संवेदनशील समाधान कर रहे हैं। मिशन शक्ति केन्द्रों की मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 17 जनवरी की शाम को डकोर थाने की मिशन शक्ति टीम भ्रमण कर छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक कर रही थी। इस दौरान ग्राम डकोर में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला अकेली घूमती हुई मिली। टीम द्वारा पूछताछ करने पर महिला अपना नाम व पता बताने में असमर्थ रही। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे मिशन शक्ति केन्द्र थाना डकोर लाया गया। मिशन शक्ति टीम प्रभारी द्वारा महिला से गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने केवल अपने प्रदेश व जिले का नाम बताया। इसके आधार पर मिशन शक्ति केन्द्र थाना डकोर द्वारा विभिन्न जनपदों के कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। अथक प्रयासों के बाद महिला का संबंध जनपद भिण्ड, मध्यप्रदेश से होना ज्ञात हुआ। इसके पश्चात भिण्ड जिले के कंट्रोल रूम एवं कई थानों से संपर्क कर महिला के परिजनों का पता लगाया गया। महिला की पहचान सुशीला (30) पत्नी पान सिंह निवासी कस्बा व थाना मेहगांव, जनपद भिण्ड (म.प्र.) के रूप में हुई। महिला के पिता रुकम सिंह बघेल ने बताया कि उनकी पुत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जो 11 नवंबर 2025 को अपनी ससुराल से बिना बताए चली गई थी। इस संबंध में 15 नवंबर 2025 को थाना मेहगांव, जनपद भिण्ड में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। अपनी गुमशुदा पुत्री के सकुशल मिलने पर परिजनों ने जालौन पुलिस की प्रशंसा की। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने मिशन शक्ति टीम को 15 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सहमति दे दी है। राष्ट्रीय परिषद के चुनाव में यूपी के 120 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की अहम भूमिका है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसकी समीक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृत ईरानी, डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित 120 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों ने नितिन नबीन के नाम पर सहमति पत्र साइन किया है।
बलरामपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान:भाजपा ने छूटे नाम जोड़ने और नए मतदाताओं के लिए फॉर्म बांटे
बलरामपुर में शनिवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान नगर अध्यक्ष आनंद राज के नेतृत्व में भाजपा नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्मू ने तुलसीपार्क के बूथ संख्या 100, 101, 102 और 103 पर लोगों से संपर्क किया। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ना और नए मतदाताओं को पंजीकृत करना था, जिसके लिए फॉर्म भी वितरित किए गए। भाजपा नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्मू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पारदर्शी, सटीक और समावेशी बनाना है। अभियान के तहत मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल करने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका लक्ष्य हर पात्र नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करना है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी की भागीदारी हो सके। इस अवसर पर भाजयुमो नगर मंत्री शिवम मौर्य, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, आनंद कुमार गौतम, सूर्यभान सिंह, विशाल चौधरी, रवि तिवारी सहित कई नए मतदाता भी उपस्थित रहे।
ग्वालियर में सीढ़ियों से गिरकर घायल व्यक्ति की मौत:पड़ोसी के घर सामान लेने गया था, सीढ़ियों से फिसला
ग्वालियर में पड़ोसी के घर सामान लेने पहुंचा एक 55 वर्षीय युवक अचानक पैर फिसलने से घायल हो गया है। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां शनिवार शाम को घायल ने दम तोड़ दिया है। घटना जनकगंज के लक्ष्मीगंज स्थित न्यू जागृति नगर काली माता मंदिर के पास शनिवार की है। अस्पताल की सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू जागृति नगर निवासी सुरेंद्र सिंह पिता मेहरबान सिंह कुशवाह (55) एक निजी फर्म में काम करते थे। शनिवार की सुबह वह पड़ोस में रहने वाली प्रमिला वर्मा के घर कुछ घरेलू सामान लेने गए थे। इसी बीच सीढ़ियों से उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वह टॉप की सीढ़ी से लुढ़कते हुए नीचे आ गए। हादसे में सुरेंद्र के सिर में चोट लगी और वह बेहोश हो गए। घटना का पता चलते ही आस-पास रहने वाले उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम को घायल ने दम तोड़ दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैजनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
लखीमपुर खीरी शहर के हीरालाल धर्मशाला चौराहे के पास शुक्रवार शाम बाबा के भेष में घूम रहे दो ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इन ठगों ने कानपुर निवासी एक व्यक्ति से धोखे से सोने की दो अंगूठियां ठगी थीं। पीड़ित आकाश गुप्ता ने बताया कि वह राजगढ़ क्षेत्र में एमआर का काम करते हैं। दोनों आरोपियों ने खुद को साधु बताकर उन्हें बातों में उलझाया और किसी बहाने से उनकी सोने की अंगूठियां उतरवा लीं। आकाश गुप्ता को ठगी का शक होने पर उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों ठगों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी संकटा देवी चौकी पुलिस को दे दी गई है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें। किसी भी ठगी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने शनिवार शाम प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नाहरगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो डीएपी, यूरिया और पेस्टिसाइड के छिड़काव का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। संभाग आयुक्त ने पास के खेत में जाकर ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों को इससे होने वाले लाभ, समय और लागत की बचत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय कलेक्टर अदिती गर्ग, सहकारी विभाग के सीईओ और अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इफको एमसी आउटलेट का भी जायजाआशीष सिंह ने संस्था नाहरगढ़ के तहत संचालित इफको एमसी आउटलेट का भी जायजा लिया। संस्था ने इस व्यवसाय से मात्र सात माह में 9.52 लाख रुपए का लाभ कमाया है। उन्होंने संस्था द्वारा बेचे जा रहे अमूल ऑर्गेनिक उत्पादों (जैविक खाद) की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर संभाग आयुक्त और कलेक्टर ने डेली कलेक्शन कार्य का शुभारंभ किया। संभाग आयुक्त ने नाहरगढ़ निवासी कैलाशचंद्र पिता शिवनारायण को पशुपालन व्यवसाय के लिए आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत 5 गाय खरीदने के लिए 3.82 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसके अतिरिक्त, संस्था के किसानों को वर्ष 2024-25 के लाभांश के चेक भी वितरित किए गए। खाद भंडारण व्यवस्था को भी देखानिरीक्षण के दौरान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर ने वर्ष 2024-25 के लाभ में से 19.71 लाख रुपए के लाभांश का चेक संभाग आयुक्त और बैंक की प्रशासक को प्रदान किया। संभाग आयुक्त ने खाद की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली, खाद वितरण व्यवस्था, लाइसेंस प्रक्रिया, ऑर्गेनिक उत्पादों और खाद भंडारण व्यवस्था का भी विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के बाद, संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संभाग के अन्य क्षेत्रों के किसानों और संबंधित व्यक्तियों को नाहरगढ़ सहकारी संस्था में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, ताकि वे आधुनिक तकनीकों का अधिकतम लाभ उठा सकें।
नीमच पुलिस ने आमलिया गांव में दी दबिश:550 लीटर अवैध लहान नष्ट कराया; मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
रामपुरा पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर कार्रवाई की। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस टीम ने ग्राम आमलिया में दबिश देकर 550 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री (लहान) बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने ग्राम आमलिया के संदिग्ध ठिकानों पर अचानक घेराबंदी की। दबिश के दौरान, पुलिस को कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किया गया लगभग 550 लीटर लहान मिला। पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण को रोकने के उद्देश्य से इस सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामपुरा विजय सागरिया सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 110 के बूथ लेवल ऑफिसर अशोक दास की मौत के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र को झकझोर देने वाली बताया। शनिवार को रायपुर के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संतोष पाण्डेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल, जो कभी लोकतांत्रिक सोच और बौद्धिक परंपरा के लिए जाना जाता था, आज टीएमसी के शासन में डर, दबाव और राजनीतिक हिंसा का केंद्र बन गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि स्वर्गीय अशोक दास एक ईमानदार सरकारी कर्मचारी थे। उन पर टीएमसी नेताओं की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ नंबर 110 के बीएलओ अशोक दास को वार्ड नंबर 109 की टीएमसी नेता अनन्या बनर्जी और राजू बिस्वास ने बार-बार धमकियाँ दी थीं। उन्हें कहा गया था कि अगर उन्होंने वोटर लिस्ट से किसी भी अवैध वोटर का नाम हटाया, तो उन्हें, उनकी पत्नी और छोटे बच्चे को नुकसान पहुंचाया जाएगा। संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं है, बल्कि एक ईमानदार अधिकारी को दबाकर चुप कराने की घटना है। लगातार मानसिक दबाव, डर और असुरक्षा के माहौल में अशोक दास ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद टीएमसी की पहचान साफ हो गई है। टी - मतलब तुष्टिकरण की राजनीति एम - मतलब माफिया और गुंडा राज सी - मतलब अपराध की संस्कृति। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को छोड़कर कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने वोट बैंक के लिए इन्हें संरक्षण दे रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर ममता बनर्जी खुद को लोकतंत्र की रक्षक कहती हैं, तो इस पूरे मामले पर उनकी चुप्पी क्यों है। संतोष पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि डर, दबाव और चुनावी गड़बड़ी की राजनीति के खिलाफ है। भाजपा अशोक दास को न्याय दिलाने और बंगाल को डर से मुक्त कराने तक चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहां एसआईआर की सुनवाई के दौरान टीएमसी के लोगों ने अल्पसंख्यकों के नाम हटाने का आरोप लगाकर बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ की, आग लगाई और अधिकारियों पर हमला किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि टीएमसी अवैध घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। जब चुनाव आयोग फर्जी नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करता है, तो टीएमसी हिंसा पर उतर आती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सालों से मतदाता सूची में अवैध नामों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उनके मुताबिक 2011 से 2019 के बीच राज्य में घुसपैठ के मामले काफी बढ़े हैं। टीएमसी रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर उन्हें वोट बैंक बना रही है। संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया कि बंगाल में फर्जी पहचान पत्र बनाने का रैकेट सक्रिय है, जहां 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक में फेक आईडी बनाई जा रही है। इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए न सिर्फ वोट डाले जा रहे हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं की नौकरियाँ भी छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सीमा पर बाड़ लगाने के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी थी, लेकिन टीएमसी सरकार ने सहयोग नहीं किया। यह तुष्टिकरण की राजनीति का खतरनाक उदाहरण है। ममता बनर्जी से भाजपा के सवाल भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में न लोकतंत्र सुरक्षित है, न लोकतांत्रिक व्यवस्था और न ही उसे चलाने वाले लोग। उन्होंने अशोक दास मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की और चाकुलिया की हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछे—
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मढ़ी और मूर्ति तोड़ने के मामले में सीएम के काशी पहुंचने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सीएम की ओर से वीडियो को एआई जनरेटेड बताए जाने के बाद कार्यदायी संस्था GVS इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के प्रोजेक्ट मैनेजर ने चौक थाने में केस दर्ज कराया है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपनी तहरीर में आठ लोगों को नामजद किया है, वहीं X हैंडल को भी भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए आरोपी बनाया है। जिन पर केस दर्ज कराया वे सभी सोशल मीडिया यूजर हैं और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तोड़ने का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि शनिवार शाम को काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी में मणिकर्णिका घाट पर रानी अहिल्याबाई की मूर्ति टूटने के विवाद पर सीएम योगी ने कांग्रेस को दोषी ठहराया था। उन्होंने दावा किया था कि रानी की मूर्ति सुरक्षित रखी है। कांग्रेस ने AI से मूर्ति टूटने का वीडियो बनाया। यह काशी को बदनाम करने की साजिश है, साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए। शनिवार रात रामानाथपुरम, तमिलनाडु निवासी GVS कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानो पंच्चामल ने तहरीर देकर बताया कि उसकी कंपनी मणिकर्णिका घाट पर सौन्दर्यीकरण और विकास कार्य कर रही है। सोशल मीडिया एक्स हैंडल के माध्यम से पता चला कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का वर्णन करते हुए कुछ फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये फोटो वास्तविक तथ्यों के विपरीत असत्य व निराधार एवं भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक्स हैण्डल यूजर Ashutosh Potnis (@daksinapathpati) ने 16.01.2026 को 10.02 PM पर एक्स हैण्डल के माध्यम से जारी किए। भ्रामक एवं वास्तविक तथ्यों के विपरीत एक्स हैण्डल पर फोटोग्रॉफ्स शेयर कर हिन्दू देवी-देवताओं में आस्था रखने वाले आमजन को एक्स हैण्डल के माध्यम से धोखा देते हुये भ्रमित किया गया है। इससे समाज में आक्रोश उत्पन्न कर सामाजिक सौहार्द खराब किया गया है, जिससे एक्स हैण्डल पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। भारत सरकार को विदेशी आक्रांता औरंगजेब से जोड़ा गया है जिससे सरकार में आस्था रखने वाले लोगो में आक्रोश उत्पन्न हुआ है, सामाजिक सौहार्द खराब हुआ है। एक्स हैण्डल पर कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से लगातार रि-कमेंट कर रहे है एवं अन्य सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सामाजिक सौहार्द खराब करने की टिप्पणी कर रहें है। उपरोक्त एक्स हैण्डल यूजर एवं रि-ट्रीट व कमेंट करने वालों द्वारा किये गए कृत्य से सामाजिक सौहार्द खराब हुआ है। प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर चौक थाने में अलग-अलग आठ आरोपियों पर केस दर्ज किए गए हैं। समाज में आक्रोश पैदा करने, सामाजिक सौहार्द खराब करने, मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण कार्य को लेकर AI जनरेटेड तस्वीरें एवं भ्रामक सूचना फैलाने पर 8 अलग अलग अभियोग BNS की धारा 196, 298,299 , 353 के तहत दर्ज किए हैं
बुलंदशहर में टेंट गोदाम में आग लगी:फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, सामान जलकर खाक
बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के देवीपुरा इलाके में शुक्रवार को एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। काली मंदिर के निकट स्थित इस गोदाम में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में गोदाम में रखी मेजें, कुर्सियां और गद्दे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय निवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से केवल संपत्ति का नुकसान हुआ है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रेस क्लब ने गाजीपुर के युवा को सम्मानित किया:योग में विश्व रिकॉर्ड पर हुए सम्मानित
गाजीपुर: योग के क्षेत्र में विश्व स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले सूर्य कुमार सिंह को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने 'एक दिन में सर्वाधिक लोगों द्वारा योग करने' के विश्व रिकॉर्ड में सहभागिता कर ऐतिहासिक कीर्तिमान का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह विश्व रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन एवं हैबिल्ड (Habuild) के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी 2026 को स्थापित हुआ था। इस आयोजन में देश-विदेश से कुल 9,39,041 प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास कर नया इतिहास रचा था। सूर्य कुमार सिंह को उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मान-पत्र प्रदान किया। इस दौरान उनके योगदान की सराहना की गई। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा, अध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा, महासचिव कृपा कृष्ण, सचिव विनित दुबे, राजू उपाध्याय एवं के.के. राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने सूर्य कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि पूरे गाजीपुर जिले के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि योग आज केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवनशैली का आधार बन चुका है। सूर्य कुमार सिंह जैसे युवाओं की सहभागिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और यह आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ भारत के संकल्प से जोड़ती है।
एमजी रोड स्थित बजाजा सेवा सदन से संचालित श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी की सेवाएं अब अस्थायी रूप से यहां से उपलब्ध नहीं होंगी। सेवा सदन के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था रविवार 18 जनवरी 2026 से लागू हो गई है। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा सदन के स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन बनाया जाएगा, जिसके निर्माण में लगभग 18 महीने का समय लगने का अनुमान है। निर्माण अवधि के दौरान समाज को मिलने वाली सेवाएं प्रभावित न हों, इसी उद्देश्य से सेवाओं को वैकल्पिक स्थानों पर संचालित किया जा रहा है। नि:शुल्क भोजन सेवा को फिलहाल यथावत रखा गया है, जबकि अन्य सभी सेवाएं ताजगंज स्थित विद्युत मोक्षधाम (लाल किले के पास) से उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां अंतिम संस्कार से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि जरूरतमंद परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा, रावतपाड़ा स्थित मुख्य कार्यालय की सेवाएं पूर्व की तरह संचालित रहेंगी। यहां कफन सामग्री, आयुर्वेदिक औषधालय, बर्तन वितरण सहित अन्य सामाजिक सेवाएं लगातार मिलती रहेंगी। कमेटी ने समाज के लोगों से अपील की है कि अस्थायी व्यवस्था के दौरान सहयोग बनाए रखें। कमेटी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ने बताया कि सेवा सदन का पुनर्निर्माण समाज की सुविधा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही सभी सेवाएं नए भवन से दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। सेवाओं से जुड़ी जानकारी के लिए कमेटी के सेवा नंबर 9319809451 और 9359555111 जारी किए गए हैं। वहीं, रावतपाड़ा स्थित मुख्य कार्यालय के लिए 0562-2466203 और 9319053279 पर संपर्क किया जा सकता है।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। शहर की विकास योजनाओं, स्वच्छता, यातायात और सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। मेयर ने बताया कि मौके पर रक्षा मंत्री ने जरूरी मदद का भरोसा दिया। दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाकात में महापौर ने लखनऊ में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति बताई। आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियानों, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों के बारे में बताकर जरूरी मार्ग दर्शन लिया। साथ ही भविष्य की प्रस्तावित योजनाओं की रूपरेखा पर रक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में विचार-विमर्श किया गया। राजनाथ सिंह ने लखनऊ के समग्र एवं सतत विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उनका स्नेह और प्रेरणा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
छतरपुर में शंकर ट्रेडिंग कंपनी पर GST का छापा:फर्जी आईटीसी के संदेह में दस्तावेज खंगाल रही टीम
छतरपुर के सटई रोड स्थित शंकर ट्रेडिंग कंपनी पर जीएसटी विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम छापा मारा है। यह कार्रवाई मुरैना से माल की खरीद के दौरान फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने के संदेह में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी टीम कंपनी के दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। फिलहाल, कितनी राशि की टैक्स चोरी या फर्जी आईटीसी का मामला है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही अंतिम आंकड़े सामने आ पाएंगे। जीएसटी विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और जांच लगातार जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में भी हलचल देखी जा रही है।
अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की माता सरोज तिवारी (88) का शनिवार शाम निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन थीं। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार, समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। सरोज तिवारी अपने सरल स्वभाव, धार्मिक प्रवृत्ति और पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती थीं। परिवार में वे एक मजबूत स्तंभ की तरह थीं और समाज में भी उनका सम्मानपूर्ण स्थान था। लंबे समय से अस्वस्थ चल रही सरोज तिवारी का इलाज लखनऊ में चल रहा था, जहां शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। माता के निधन पर पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा, “मां, आपने जीवन भर निस्वार्थ प्रेम दिया, हर दुःख में ढाल बनकर खड़ी रहीं, हर मोड़ पर सही राह दिखाई। आपका जाना हम सबके लिये वज्रपात टूटने जैसा है। आपके संस्कार, आपकी सीख, आपकी स्मृतियाँ हमेशा हमारे हृदय में जीवित रहेंगी।” उनके इस संदेश से शोक की भावना और भी गहरी हो गई। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग खब्बू तिवारी के पैतृक आवास पर पहुंचने लगे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, डॉ. संजय तिवारी, डिप्पुल पाण्डेय, राजमणि सिंह, सुनील पाठक, बब्बू मिश्रा, विक्रम सिंह, राजेश सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और माता सरोज तिवारी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। परिजनों के अनुसार, सरोज तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11:00 बजे अयोध्या धाम घाट पर विधि-विधान के साथ किया जाएगा। अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
करबला घाट पुल का कल होगा भूमिपूजन:बैतूल की वर्षों पुरानी मांग पूरी, 18.43 करोड़ से बनेगा नया पुल
बैतूल शहर की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है। बैतूल-खेड़ी मार्ग पर करबला घाट स्थित माचना नदी पर एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इसका भूमिपूजन कल (रविवार) होगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। एसडीओ ब्रिज के अनुसार, इस पुल की प्रशासकीय लागत 18.43 करोड़ रुपए और तकनीकी लागत 10.80 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। यह पुल 100 मीटर लंबा और 18.50 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें चार लेन होंगी। इसके निर्माण को 18 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 80 साल पुरानी है वर्तमान करबला घाट पुलियायह नया पुल लगभग 80 साल पुरानी करबला घाट पुलिया का स्थान लेगा, जो अब जर्जर और खतरनाक स्थिति में थी। मई 2024 में इसी पुलिया से एक जीप नीचे गिर गई थी, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंचा। इस घटना के बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सरकार से नए पुल के निर्माण की मांग की थी। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इस पुल के लिए 6.70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। बाद में, इसके विस्तारित निर्माण और चौड़ाई बढ़ाने के लिए कुल 18.43 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। नया पुल 12 मीटर के बजाय 18 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित हो सकेगा। इस पुल के निर्माण से बैतूल शहर को हरदा-इंदौर नेशनल हाईवे और भोपाल-नागपुर हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बरसात के मौसम में माचना नदी में उफान आने के कारण आवागमन बाधित होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी में लिफ्ट से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला और डरावना मामला सामने आया है। होशंगाबाद रोड स्थित इस हाई-राइज सोसाइटी में 77 वर्षीय बुजुर्ग चौथी मंजिल से लिफ्ट की डक्ट में गिर गए। हैरानी की बात यह है कि अगले 8 दिनों तक लिफ्ट ऊपर-नीचे चलती रही और उनका शव डक्ट में कुचलता रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बदबू फैलने के बाद जब लिफ्ट की डक्ट की जांच कराई गई, तब जाकर बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। मिसरोद थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 10 जनवरी से थे लापता, थाने में दर्ज थी गुमशुदगीपुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान प्रीतम गिरी गोस्वामी (77) के रूप में हुई है, जो फ्लैट नंबर D-304 में अपने बेटे के साथ रहते थे। 10 जनवरी को वे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उसी दिन मिसरोद थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन और रिश्तेदार लगातार उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बदबू आने पर टेक्नीशियन को बुलवायाशनिवार रात अपार्टमेंट की लिफ्ट के पास तेज बदबू फैलने लगी। इसके बाद सोसाइटी प्रबंधन ने टेक्नीशियन को बुलाकर लिफ्ट के गड्ढे (डक्ट) की जांच कराई। जांच के दौरान नीचे शव दिखाई दिया। कपड़ों और चप्पलों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान प्रीतम गिरी गोस्वामी के रूप में की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रहवासियों ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोपअपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर और सोसाइटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहवासियों का कहना है कि कई बार ऐसे फ्लोर पर भी लिफ्ट के गेट खुल जाते थे, जहां लिफ्ट जाती ही नहीं। मृतक के फ्लैट के सामने भी लिफ्ट की डक्ट का गेट खुला हुआ था, यही लापरवाही इस बड़े हादसे की वजह बनी। थाना प्रभारी बोले— जांच के बाद तय होगी कार्रवाईमामले में मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि “परिजनों के विस्तृत बयान अभी दर्ज किए जाने हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।” ये हे जरूरी लिफ्ट सेफ्टी गाइडलाइंस
बुरहानपुर में कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के महिला विरोधी बयान को लेकर शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। कमल तिराहा पर विधायक बरैया का पुतला दहन किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और विधायक फूलसिंह बरैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने 'फूलसिंह बरैया मुर्दाबाद' और 'कांग्रेस मुर्दाबाद' के नारे लगाए, और उनके बयान को कांग्रेस की महिला विरोधी सोच करार दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, महापौर माधुरी अतुल पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण रायकवार और कार्यक्रम प्रभारी उमा कपूर ने कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस बयान को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही महिला विरोधी रही है। भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से तत्काल प्रभाव से बरैया की सदस्यता रद्द करने की मांग की। डॉ. माने ने जोर देकर कहा कि यह कांग्रेस की महिला विरोधी सोच का परिचायक है। इस विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, ईश्वर चौहान, पूर्व महापौर अतुल पटेल, महिला मोर्चा महामंत्री सावित्री बत्रा, अर्चना योगेश पाटील, अंजली गढे, अंजली पिम्पलीकर, दीपीका सोनी, रत्ना सिरतुरे, संगीता पगारे, कल्पना मिश्रा, ममता दुबे, रीना महाजन, सुनिल वाघे, प्रदीप कसेरा, प्रकाश लाड, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रॉफ, संभाजी सगरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजगढ़ जिले के कुरावर नेशनल हाईवे पर स्थित झाड़ला जोड़ पर शनिवार शाम करीब सात बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दंपती के दो छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, माना निवासी गोविंद वर्मा (28) अपनी पत्नी आरती (25) और दो बच्चों के साथ बाइक से मुंडली भंडारे होते हुए ससुराल जा रहे थे। झाड़ला जोड़ के पास सामने से आ रही लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद ट्रॉली में जा घुसा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर भागाहादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से गोविंद, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को कुरावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। आरती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में गोविंद के दोनों बच्चे गौरव (3 वर्ष) और गरिमा (9-10 माह) को कोई चोट नहीं आई। उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
सोनीपत में लिफ्ट देकर युवती से गैंगरेप:तीन युवकों ने शराब पिलाकर की वारदात; एक गिरफ्तार, दो फरार
सोनीपत जिले के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 16 जनवरी को गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही युवती को गांव के ही तीन युवकों ने कार में लिफ्ट दी थी। आरोप है कि युवकों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी शिकायत में 18 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह 16 जनवरी को सोनीपत के आईटीआई चौक पर खड़ी थी। इसी दौरान गांव के सुमित, नीरज और मोहित कार में आए और उसे घर छोड़ने की बात कहकर लिफ्ट दी। परिचित होने के कारण युवती उनके साथ कार में बैठ गई। युवती को गांव के पास छोड़कर भागे बहालगढ़ से खेवड़ा की ओर जाते समय आरोपियों ने रास्ते में शराब खरीदी। आरोप है कि खेवड़ा के पास एक सुनसान स्थान पर कार ले जाकर उन्होंने युवती को जबरन शराब पिलाई। इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक रेप किया। वारदात के बाद आरोपी युवती को गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर गैंगरेप सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपी नीरज और मोहित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और उसके बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं। बहालगढ़ की एसीपी निधि नैन ने बताया कि युवती ने जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने पुष्टि की कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो की तलाश जारी है।
प्रयागराज में कैंट के चौफटका पुल पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पिज़्ज़ा सेंटर में शेफ का काम करता था और देर रात बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। उसे तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। पुलिस देर रात तक कर का पता नहीं लगा सकी थी। माता-पिता स्कूल कर्मचारीमृतक की पहचान कीडगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी अर्जित सिंह (23) के रूप में हुई है। अर्जित धूमनगंज स्थित ला प्यानो पिज्जा सर्विस सेंटर में शेफ था। उसके पिता बॉयज हाई स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं जबकि मां ईसीसी में लाइब्रेरियन हैं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह चौफटका पुल पर पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और इसके बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाहादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने अर्जित को काल्विन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पिता अजय कुमार सिंह और बड़े भाई अर्पित सिंह अस्पताल पहुंचे। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसपरिजनों का आरोप है कि हादसा नशे में वाहन चला रहे चालक की वजह से हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। अर्जित की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है
अलवर में एक कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिव्यांशु जोशी उसकी चाचा की लड़की का परिचित है। इसी कारण उससे बातचीत होती रहती थी। साल 2022 में आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और इसके बाद वह लगातार फोन कर दोस्ती का दबाव बनाने लगा, लेकिन छात्रा ने इससे इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में आरोपी ने उसकी स्नैप चैट आईडी हैक कर ली और फोन कर धमकी दी कि उसके पास उसके न्यूड फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। साथ ही, आरोपी ने कंपनी बाग में मिलने के लिए भी दबाव बनाया। डर के कारण छात्रा ने आरोपी का पीछा छुड़ाने के लिए उसे 5 हजार रुपए दे दिए। पिता के पैसे गायब होने पर खुला राजआरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करता रहा। भय के चलते छात्रा समय-समय पर उसे पैसे देती रही। हाल ही में आरोपी ने फोन कर 50 हजार रुपए की मांग की, जिस पर छात्रा ने घर में रखे अपने पिता के 50 हजार रुपए आरोपी को दे दिए। जब घर से रुपए गायब होने का पता चला और पिता ने पूछताछ की, तो छात्रा ने पूरी घटना परिजनों को बता दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। फोन कर मानसिक दबाव बनाते थेपीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि दिव्यांशु जोशी ने एक गिरोह बना रखा है, जो छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठता है। इस गिरोह में हिमांशु, हृदेश, सोयब, सहवाग और कार्तिक शामिल हैं। पीड़िता के अनुसार, ये सभी आरोपी मुख्य आरोपी दिव्यांशु के कहने पर उसे फोन कर मानसिक दबाव बनाते थे।
स्लीमनाबाद में कार-बाइक की टक्कर, दो की मौत:दोनों युवक काम से लौट रहे थे घर; चालक कार छोड़कर फरार
कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शनिवार देर रात स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। यादव ढाबा के समीप एक बेकाबू कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान ग्राम मटवारा निवासी अजय यादव (40 वर्ष), पिता बलराम यादव और शुभम यादव (29 वर्ष), पिता ईश्वरी प्रसाद यादव के रूप में हुई है। दोनों मजदूरी का कार्य करते थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार को ये दोनों सिहोरा में काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। स्लीमनाबाद स्थित यादव ढाबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है, हालांकि कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। दुर्घटना की अन्य तस्वीरें...
सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही चौधरी रणबीर सिंह मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एसडी सदर टीम ने यंग्स जूनियर टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की। मैच के 10वें मिनट में मनीष प्रजापति ने पहला गोल किया। 16वें मिनट में नितकर्ष ठाकुर ने बढ़त को दोगुना किया, जबकि 24वें मिनट में मयंक त्यागी ने तीसरा गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी। यंग्स जूनियर की ओर से एकमात्र गोल अक्षित चौहान ने किया। दूसरे मुकाबले में सीएबी कॉलेज टीम और लिटिल स्टार टीम आमने-सामने हुईं। पूरे मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में सीएबी कॉलेज टीम के अनुराग चौहान ने निर्णायक गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। मैच में आकाश चौहान और आर्यन निर्णायक रहे। वहीं विजन डेंटल के निदेशक डॉ. अर्जित विहान ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे।
दिनारा में महिला से कट्टे की नोक पर लूट:बैग और मोबाइल छीना; तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर फरार
शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में शनिवार शाम एक महिला से लूट की घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे पर फूला माता मंदिर-आवास तिराहे के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर महिला का बैग छीन लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, पीड़िता विमला योगी दिनारा में एक सुनार की दुकान पर काम करती हैं। शनिवार शाम करीब 6:15 बजे वह फुरतला गांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में भोजन के बाद अपने साथी बल्ली कुशवाहा के साथ घर लौट रही थीं। मौसी जरा सुनना कहकर रोका थाघर के पास बाइक से उतरकर जैसे ही विमला पैदल आगे बढ़ीं, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। बदमाशों ने महिला को मौसी, जरा सुनना कहकर रोका और नजदीक आते ही उनका बैग छीन लिया। महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे से फायर किया और झांसी की दिशा में भाग निकले। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसबताया जा रहा है कि छीने गए बैग में 3 से 4 हजार रुपए नकद, लगभग 15 हजार रुपए कीमत का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, घर की चाबियां और कुछ कपड़े रखे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सांगा में शनिवार रात करीब नौ बजे एक नाबालिग को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। यह घटना मामूली बात पर हुए विवाद के बाद हुई, जब नाबालिग की टॉर्च की रोशनी कुछ युवकों के चेहरे पर पड़ गई। घायल नाबालिग की पहचान देवीदास पिता लखन अहिरवार (17) निवासी सांगा के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल देवीदास ने बताया कि वह अपने पिता को लेने गांव के पास खुले पेट्रोल पंप जा रहा था। उसके पिता अजीतपुर से मजदूरी करके घर लौट रहे थे और अंधेरा होने के कारण उन्होंने देवीदास को टॉर्च लेकर पेट्रोल पंप पर बुलाया था। रास्ते में नितेक अहिरवार खड़ा था। देवीदास की टॉर्च की रोशनी नितेक के चेहरे पर पड़ने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। देवीदास अपने पिता को लेने पेट्रोल पंप चला गया। पेट्रोल पंप से लौटते समय नितेक अहिरवार अन्य लोगों के साथ आया और देवीदास की कमर में पीछे से चाकू मारकर भाग गया। पिता ने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और निजी वाहन से उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने देवीदास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को जबलपुर रेफर किया जा चुका था। आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रविंद्र बागरी ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हरदोई में पिकअप पलटा, 8 लोग घायल:एक की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पिकअप डाला अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के अटवा असीगवां के पास हुई। हादसे में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। पिकअप डाला तेज रफ्तार में था। देहात कोतवाली के अटवा असीगवां के पास पहुंचने पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार सभी लोग काम के सिलसिले में जा रहे थे। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) पहुंचाया गया। डिप्टी एसपी अंकित मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती अधिकांश घायलों की स्थिति अब सामान्य है। घायलों में ईश्वरचंद नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मां-बेटी के साथ अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को सजा:उज्जैन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
करीब ढाई साल पहले मां-बेटी को ब्लैकमेल कर बलात्कार करने वाले आरोपी को शनिवार को उज्जैन कोर्ट ने जीवनकाल ( मृत्यु तक) आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मीडिया सेल प्रभारी कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 2023 को फरियादी महिला ने महिला थाना में गलत काम करने, डराने धमकाने व फोटो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले शाहरुख छिपार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि घर पर काम करने वाले शाहरुख का आना जाना लगा रहता था। उसे तीन वर्ष पहले से पहचानती हूं उसके घर पर ही बातचीत हुई थी। लगभग ढाई वर्ष पहले शाहरुख घर पर आया, उस समय घर पर कोई नहीं था, शाहरुख ने दरवाजा लगाकर मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया और फिर चला गया। डर की वजह से घटनाक्रम को मेरे पति व परिजनों को नही बता पाई, इसके दो दिन के बाद शाहरुख फिर आया और बोला कि आपके साथ जो मैने किया है उसकी पूरी वीडियो रिकार्डिंग मैंने उस दिन मेरे मोबाइल में कर ली थी, अब जब भी तुमको बोलूं तो अपनी मर्जी से खुशी-खुशी मेरे पास आना, नहीं तो मैं उक्त वीडियो सबको दिखा दूंगा, उक्त वीडियो को देखने के बाद वायरल होने के डर से उसके द्वारा जैसा कहां गया वैसा करती रही । बेटी को भी बनाया शिकारइस प्रकार से मेरे साथ बार-बार शाहरुख ने मेरी इच्छा के विरूद्ध रेप किया। जो शाहरुख की पत्नी एवं वसीम ने देखकर वायरल कर दी और उक्त वीडियो की रिकार्डिंग की कॉपी कराकर मेरे पति को भी दे दी, उक्त पेन ड्राइव को जब मेरे घर वालों और मैने देखा तो उसमें मेरी बेटी का भी वीडियो था, तब मेरी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि आपका वीडियो दिखाकर, मुझे डरा धमकाकर मेरे साथ भी वही गलत काम किया। करीब ढाई वर्ष बाद माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी शाहरुख छीपार, उम्र 39 वर्ष, निवासी भैरवगढ़ जिला उज्जैन को धारा 376 (2) भादवि एवं 5 / एल 6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन शेष प्राकृत जीवनकाल (मृत्यु तक) सश्रम कारावास एवं कुल 10,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया ।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जेंडर रेश्यो में गिरावट आई है। यह 877 से घटकर 824 हो गया है। 27 अक्टूबर, 2025 को मतदाता सूची में एक हजार पुरुषों के पीछे 877 महिला मतदाता थी। SIR के पहले चरण के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में एक हजार पुरुष मतदाताओं के पीछे अब 824 महिला मतदाता हैं। जेंडर रेश्यो में करीब 53 प्रति हजार की कमी आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- SIR में 2.89 करोड़ मतदाता कम हुए। इनमें 1 करोड़ 54 लाख 53 हजार महिलाओं के नाम कटे। पुरुषों के 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार नाम कटे। पुरुषों की तुलना में 20 लाख महिलाओं के नाम अधिक कटे हैं। नवदीप रिणवा ने बताया- SIR के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद यूपी में 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार मतदाता हैं। इनमें 5 करोड़ 67 लाख 9 हजार महिला और 6 करोड़ 88 लाख 47 हजार पुरुष मतदाता हैं। महिलाओं की तुलना में 1 करोड़ 21 करोड़ पुरुष मतदाता ज्यादा हैं। शहरों में 28 प्रतिशत मतदाता कम हुएनवदीप रिणवा ने बताया- शहरी क्षेत्रों में 28 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटे। SIR शुरू होने से पहले 27 अक्टूबर, 2025 को शहरी क्षेत्रों में 4.16 करोड़ थे मतदाता थे। 6 जनवरी, 2026 को SIR का ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद शहरी क्षेत्रों में 2.99 करोड़ मतदाता हो गए। शहरी क्षेत्रों में 28 प्रतिशत (1. 17 करोड़) मतदाता कम हुए। ग्रामीण इलाकों में 15.23 प्रतिशत कम हुएसीईओ ने बताया- SIR शुरू होने से पहले ग्रामीण इलाकों में 11.28 करोड़ मतदाता थे। SIR का ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद अब शहरी इलाकों में 9.56 करोड़ मतदाता हैं। शहरी इलाकों में 15.23 फीसदी (1.72 करोड़) मतदाता कम हुए हैं। जेंडर रेश्यो कम होने की वजहनवदीप रिणवा ने बताया- जो महिलाएं शादी के पहले मायके में मतदाता थी, शादी के बाद ससुराल में मतदाता बन गईं। अब दोनों में से एक जगह ही मतदाता रह सकती हैं। ऐसे में महिलाएं डुप्लीकेट मतदाता ज्यादा थीं। SIR में एक ही जगह मतदाता रह सकती थीं। इसलिए एक जगह से नाम कटने के कारण जेंडर रेश्यो में कमी आई है। वहीं, साहिबाबाद में सबसे ज्यादा जेंडर रेश्यो कम हुआ है। साहिबाबाद में SIR शुरू होने से पहले एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 779 महिला मतदाता थी, घटकर 779 हो गई हैं। महिला मतदाताओं की संख्या में प्रति हजार 133 की कमी आई है। नई एपिक आईडी नहीं दी जाएगीसीईओ ने बताया- SIR के दौरान 15 हजार से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन मतदाताओं का मतदान केंद्र बदला, उन्हें नया मतदाता पहचान पत्र नहीं दिया जाएगा। मतदाता पहचान पत्र काम केवल मतदाता का नाम और फोटो से पहचान करना है। वह पुराने एपिक आईडी से भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की मदद के लिए नए बूथ का कार्य भी उनके पुराने बूथ से जुड़े बीएलओ को ही दिया गया है। 18 जनवरी को विशेष अभियानसीईओ ने बताया- 18 जनवरी को सभी बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं, वे बीएलओ से फॉर्म-6 लेकर आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 20.73 लाख फॉर्म 6 भरे गए हैं। 3.26 करोड़ मतदाताओं को मिलेगा नोटिससीईओ ने बताया- पहले चरण में 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस दिया गया, जिनके गणना पत्र की मैपिंग नहीं हुई है। अब 2.22 करोड़ लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी (तार्किक विसंगति) वाले मतदाताओं को भी नोटिस दिया जा रहा। पहले चरण का नोटिस 14 जनवरी को जारी हो गया था, उनकी सुनवाई 21 जनवरी से शुरू होगी। प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों में 3793 स्थानों पर नोटिस की सुनवाई होगी। नोटिस के लिए 403 मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) 8751 सहायक मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) सहित कुल कुल 9154 अधिकारी सुनवाई करेंगे। अंतिम मतदाता सूची के बाद एकरूपता आएगीसीईओ ने कहा- राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची और भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में भिन्नता सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण किया जा रहा है। ईसीआई की ओर से भी SIR में दावे और आपत्तियों का कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भिन्नता ज्यादा नहीं रहेगी। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें.... योगी बोले-अहिल्याबाई की टूटी मूर्ति का वीडियो AI से बना:यह कांग्रेस की साजिश, रानी की प्रतिमा सुरक्षित काशी में मणिकर्णिका घाट पर रानी अहिल्याबाई की मूर्ति टूटने के विवाद पर सीएम योगी ने शनिवार को इसके लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा- रानी की मूर्ति सुरक्षित रखी है। कांग्रेस ने AI से मूर्ति टूटने का वीडियो बनाया। यह काशी को बदनाम करने की साजिश है, इसलिए मुझे खुद यहां आना पड़ा। साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए। पढे़ं पूरी खबर...
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार को अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग स्टोर रूम में लगी, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे हुए थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और स्टोर रूम में रखी कई फाइलें जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी। आग की लपटें देखकर पुलिस-फायर ब्रिगेड को दी सूचना कार्यालय कर्मचारियों ने धुआं उठता देख तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन विभागीय दस्तावेजों को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जले हुए दस्तावेजों में स्कूलों से संबंधित रिकॉर्ड, पत्राचार, पुरानी फाइलें और अन्य जरूरी कागजात शामिल बताए जा रहे हैं। इससे विभागीय कार्यों पर कुछ समय के लिए असर पड़ सकता है। आगजनी की कराएंगे जांच स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच कराने की बात दोहराई है। जांच में विभागीय अधिकारी पता करेंगे कि आग कैसे लगी? किन-किन दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है? विभागीय अधिकारियों ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुपुर्द करने की बात कही है।
सपा सांसद बोले- मंत्री को उठाकर फेंक दूंगा:बलिया में अफसरों से कहा- जो काम नहीं करेगा, जूता खाएगा
बलिया के सपा सांसद सनातन पांडेय ने योगी के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को धमकी दी। कहा- मैं उम्रदराज जरूर हूं, लेकिन मन से बूढ़ा नहीं हूं। मन करता है कि मंत्री को मंच से उठाकर फेंक दूं। अफसरों को धमकाते हुए कहा- जो अधिकारी काम नहीं करेगा, वह जूता खाएगा। अगर मुकदमा करना है तो कर दें, वे सब झेलने को तैयार हैं। दरअसल, सपा सांसद रेलवे के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं बनाए जाने से नाराज थे। उन्होंने शुक्रवार को सपा के कार्यक्रम में दयालु को उल्टा-सीधा कहा था, वीडियो शनिवार को सामने आया है। अब पढ़िए पूरा मामला... दरअसल, बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 2 ट्रेनों गोंदिया एक्सप्रेस और उत्सर्ग एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में यूपी के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु को मुख्य अतिथि बनाया गया था। बाद में उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था। इसके बाद लोकसभा सांसद सनातन पांडेय और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था। सरकार ने दिखाया असली रंगशुक्रवार को सपा कार्यकर्ता के निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा सांसद सनातन पांडेय का रेलवे के प्रोग्राम में चीफ गेस्ट न बनाए जाने का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा- उत्सर्ग और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आंदोलन किया गया था, जिसमें वे खुद शामिल थे। अब दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। जब केंद्र सरकार किसी राज्य में कोई परियोजना शुरू करती है, तो उस क्षेत्र के सांसद को ही मुख्य अतिथि बनाया जाता है, चाहे वह विपक्षी दल का ही क्यों न हो। सरकार ने एक बार फिर अपना असली रंग दिखा दिया है। सरकार के सामने झुकने वाले नहीं हैंसपा सांसद ने कहा कि उनका मन करता है कि वे कार्यक्रम में जाकर मंत्री को मंच से उठा कर बाहर फेंक दें। लोग कहते हैं कि वे हमेशा झगड़ा मोल लेते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा- अगर वे काम नहीं करेंगे तो जूता नहीं खाएंगे क्या। उन्होंने कहा मुकदमा करना है तो कर लें, वे सरकार और उसके नुमाइंदों के सामने झुकने वाले नहीं हैं। जीएम को फोन कर पूछा कारणसांसद ने बताया कि उन्होंने गोरखपुर में रेलवे के जनरल मैनेजर को फोन कर कहा कि उन्हें वह कानून और आदेश दिखाया जाए, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया। अगर ऐसा आदेश नहीं दिखाया गया, तो वे दो-दो हाथ करने को भी तैयार हैं। बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने दी सफाईबीजेपी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा- कार्यक्रम ट्रेनों के ठहराव से संबंधित था। रेल मंत्री के पत्र के आधार पर ही आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को मुख्य अतिथि बनाया गया था। रेलवे का कोई बड़ा कार्यक्रम होगा तो उसका मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद ही होगा। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... ठाकुर लड़के-दलित लड़की की लव स्टोरी, जिस पर बवाल, मेरठ में बोला-मां को नहीं मारा मेरठ के सुनीता हत्याकांड में पारस-रूबी की लवस्टोरी का सच सामने आया है। सुनीता की हत्या का आरोपी पारस सोम जेल में बंद है। 15 जनवरी को पारस के वकील उसके फूफाजी के साथ जिला जेल में उससे मिलने गए। 1 घंटे तक पारस से अकेले में पूरे घटनाक्रम को 3 पॉइंट के इर्द-गिर्द समझा। पूरी खबर पढ़िए...
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एयरक्राफ्ट रूल्स, 1937 के रूल 133A के तहत लगाया गया है। इसके तहत एकमुश्त जुर्माना 1.80 करोड़ है। इसके अलावा FDTL नियमों का 68 दिन तक पालन नहीं करने पर प्रतिदिन ₹30 लाख का जुर्माना लगाया गया, जो कि ₹20.40 करोड़ होता है। DGCA ने यह एक्शन 3 से 5 दिसंबर, 2025 के बीच इंडिगो की 2507 फ्लाइट के कैंसिल होने और 1852 फ्लाइट के ऑपरेशन में देरी होने पर लिया है। इस कारण 3 लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर DGCA ने इस मामले की जांच के लिए 4 मेंबर वाली कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने इंडिगो के नेटवर्क प्लानिंग, क्रू रोस्टरिंग और इंडिगो के इस्तेमाल किए जा रहे सॉफ्टवेयर सिस्टम की डिटेल इंवेस्टिगेशन और स्टडी की। साथ ही बयान भी दर्ज किए। इंडिगो की गलतियां कमेटी के मुताबिक, इंडिगो मैनेजमेंट ने ऑपरेशन में देरी या आपात हालात से निपटने की पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। साथ ही बदले हुए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को भी सही तरीके से लागू नहीं किया गया। इसी वजह से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुईं और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। जांच में यह भी सामने आया कि एयरलाइन ने क्रू, विमान और नेटवर्क संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर जरूरत से ज्यादा जोर दिया। इससे क्रू रोस्टर में अतिरिक्त गुंजाइश बहुत कम रह गई। डेड-हेडिंग, टेल स्वैप, लंबी ड्यूटी और कम आराम समय जैसी व्यवस्थाओं ने फ्लाइट ऑपरेशन को कमजोर बना दिया। DGCA की अधिकारियों पर कार्रवाई कमेटी जल्द स्टेटस रिपोर्ट सौंपे DGCA ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि वह इंटरनल जांच में तय अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई करे और स्टेटस जल्द से जल्द सौंपे। DGCA ने साफ किया है कि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एयरलाइन को सही और व्यावहारिक तरीके से उड़ान संचालन, नियमों के पालन की पूरी तैयारी, बेहतर और जिम्मेदार प्रबंधन तय करना होगा। 3 ग्राफिक्स में जानें इंडिगो संकट की वजह, एयरलाइन का जवाब और सरकार का एक्शन 1 जनवरी: सरकार ने एयरलाइंस से पूछा दिसंबर में कितना किराया वसूला डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो समेत एअर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर से दिसंबर महीने के दौरान वसूले गए एवरेज किराए का पूरा डेटा मांगा है। केंद्र सरकार ने यह कदम तब उठाया, जब पिछले महीने पायलटों की कमी के चलते इंडिगो ने हजारों फ्लाइट्स कैंसिल की थीं। भारत के एविएशन मार्केट में करीब 63% हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने अकेले दिसंबर में 2500 फ्लाइट्स कैंसिल कीं थीं। कंपनी के पास पायलटों की भारी कमी हो गई थी, जिसके कारण उसे रोजाना के अपने 2,300 ऑपरेशन्स में से बड़ी संख्या में उड़ानें रोकनी पड़ीं।पूरी खबर पढ़ें… …………………… पूरी खबर पढ़ें... इंडिगो का डोमेस्टिक मार्केट शेयर गिरकर 63.6% पर आया: फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी बनी बड़ी वजह, नवंबर में एअर इंडिया और स्पाइसजेट को फायदा देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के लिए नवंबर का महीना थोड़ा मुश्किल भरा रहा। ऑपरेशन्स में आई दिक्कतों और फ्लाइट्स की देरी के कारण कंपनी के डोमेस्टिक मार्केट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विस्थापित परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के डर से घर-गांव छोड़कर आए लोगों के मकानों को तोड़ना अमानवीयता की पराकाष्ठा है। भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोग कोई व्यवसाय या अतिक्रमण के जरिए फायदा नहीं उठा रहे थे, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए यहां आकर बसे थे। सरकार चाहती तो इनका व्यवस्थापन कर सकती थी, लेकिन इस सरकार में संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अधिकारी राज चल रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया—कोई व्यक्ति अपना घर, खेत और गांव आखिर क्यों छोड़ना चाहेगा? क्या है पूरा मामला बीजापुर के न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में प्रशासन ने आज अवैध अतिक्रमण बताते हुए 55 मकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में रहने वाले 55 परिवार बेघर हो गए। कार्रवाई के दौरान एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवान का घर भी तोड़ दिया गया। जवान उस वक्त ड्यूटी पर था। उसकी पत्नी ने बताया कि वे 2006 से यहां रह रहे हैं और उनके गांव में अब कोई घर नहीं बचा है। इस दौरान कई महिलाओं की रोती हुई तस्वीरें सामने आईं, जो प्रशासन से सवाल कर रही थीं—अब हम कहां जाएंगे? नक्सली हिंसा से बचकर आए थे पीड़ित गंगा माड़वी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पिछले 4 सालों से यहां रह रहे थे। नक्सली हिंसा के कारण उन्हें गांव छोड़ना पड़ा था। प्रशासन से बातचीत के बाद उन्होंने यहां मकान बनाया और नियमित रूप से टैक्स भी जमा कर रहे थे।गंगा का कहना है कि गांव लौटने पर नक्सलियों का खतरा है। तीन महीने पहले मकान खाली करने का नोटिस मिला था, जिस पर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्हें यह भरोसा भी दिलाया गया था कि मकान नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन इसके बावजूद अचानक कार्रवाई कर दी गई। प्रशासन का पक्ष नगर पालिका परिषद बीजापुर के सीएमओ बीएल नुरेटी ने बताया कि न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित 55 मकानों को हटाया जा रहा है। इसके अलावा शांति नगर में 20 मकानों पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी। ठंड में खुले आसमान के नीचे रात दैनिक भास्कर की टीम ने रात में मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से बातचीत की। जो परिवार कल तक पक्के मकानों में रह रहे थे, वे अब उजड़े आशियानों के पास पॉलीथिन ओढ़कर ठंड में रात बिताने को मजबूर हैं। कार्रवाई के दौरान और बाद में प्रशासन की ओर से न पीने के पानी की व्यवस्था की गई, न ही भोजन की। अचानक हुई इस कार्रवाई से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बांदा के राइफल क्लब ग्राउंड की नीलामी के विरोध में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य विपक्षी दलों तथा सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन राइफल क्लब ग्राउंड पर आयोजित किया गया। पिछले कई महीनों से इस खेल मैदान की नीलामी के आदेश और विज्ञापन जारी होने के बाद से बांदा में विरोध का नया दौर शुरू हो गया है। खिलाड़ियों और विपक्षी पार्टियों ने मिलकर सत्ता पक्ष और विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने भी इस खेल मैदान पर खेला है और यह बांदा के खिलाड़ियों को समर्पित था। उन्होंने प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। सिद्दीकी ने बताया कि विकास प्राधिकरण की स्थापना से पहले यह जमीन प्रशासन को लीज पर दी गई थी। प्राधिकरण ने इसे खेल मैदान घोषित किया था, लेकिन अब इसे व्यावसायिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर बेचने की कोशिश की जा रही है। विरोध प्रदर्शन में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा खान, सपा की नीलम गुप्ता और सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे। सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर कहा कि वे बांदा के खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे और इस खेल मैदान को किसी भी कीमत पर नीलाम नहीं होने दिया जाएगा।
मेजर शुभम सैनी देहरादून हादसे में शहीद:मेरठ के घसौली गांव में शोक, रविवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव घसौली निवासी मेजर शुभम सैनी उत्तराखंड के देहरादून में एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। चकराता में तैनात मेजर सैनी की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सेना अधिकारियों ने घटना की सूचना मेजर सैनी के परिजनों को दी। यह दुखद समाचार गांव घसौली पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिवार के सदस्य माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। उनके घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हादसे के समय मेजर शुभम सैनी कार में अकेले थे। पहाड़ी रास्ते पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से कार गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस और सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक मेजर सैनी का निधन हो चुका था। मेजर शुभम सैनी देहरादून के चकराता में तैनात थे। उन्हें एक काबिल और अनुशासित अधिकारी के तौर पर जाना जाता था। गांव के लोगों के अनुसार, शुभम बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे और अपनी मेहनत से सेना में अधिकारी बने। परिवार के सदस्य उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेजर शुभम सैनी का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव घसौली लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें प्रशासन और सेना के अधिकारी भी शामिल होंगे। शुभम सैनी 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग पंजाब के भठिंडा में मिली थी। इसके बाद चकराता में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। आज शनिवार 17 जनवरी को उनकी एक्सीडेंट होने से मोत हुई है। पिता सत्यांश सैनी का रो रोकर बुरा हाल है। शादी हुई नहीं है बड़ा भाई है दूसरे नंबर पर फौजी था सबसे छोटी बहन है पिता खेती करते है।
मेरठ में 40 बीघा पर अवैध कॉलोनी:मेडा की चुप्पी पर उठे सवाल, नेताओं ने घेराव की धमकी दी
मेरठ के फतेउल्लापुर रोड स्थित न्यू इस्लामनगर इलाके में महताब मलिक द्वारा 40 बीघा जमीन पर एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। आरोप है कि मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) इस पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है, जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस कॉलोनी में खुलेआम प्लॉट बेचे जा रहे हैं और मकानों का निर्माण हो रहा है। सड़कों का निर्माण हो चुका है और बिजली-पानी के कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं। पूरी कॉलोनी बसाई जा रही है, जबकि मेडा के अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि मेडा की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा अवैध निर्माण कैसे संभव हो सकता है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने और फाइलों के गायब होने को लेकर भी जांच की मांग की जा रही है। समाजसेवी नेता आस मोहम्मद ने मेडा पर गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने और बड़े कॉलोनाइजरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे खुला भ्रष्टाचार बताया। वहीं, बसपा नेता इरफान मलिक ने 48 घंटे में कार्रवाई न होने पर मेडा कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों ने अब आरटीआई लगाने और मामले की विजिलेंस जांच की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि यदि ईमानदारी से जांच हुई तो कई अधिकारी जेल जा सकते हैं। जब मीडिया ने इस संबंध में मेडा अधिकारियों से सवाल पूछे, तो किसी ने फोन नहीं उठाया और न ही कोई कैमरे के सामने आया। कुछ अधिकारी पिछले दरवाजे से निकल गए, जिससे उनकी चुप्पी और भी संदिग्ध हो गई है। इलाके के लोगों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि अब भी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर नहीं चला, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि या तो कार्रवाई होगी या यह साबित हो जाएगा कि मेडा भ्रष्टाचार में लिप्त है।
उन्नाव में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत:दो युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव में दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। देखिए 2 तस्वीरें... पढ़िए पूरा मामला... घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। हादसा फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में काली मिट्टी के हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. दिलीप अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल लाए गए चार लोगों में से दो की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान काली मिट्टी निवासी 18 वर्षीय विजय राठौर पुत्र राम नरेश और 34 वर्षीय कुलदीप पुत्र राधे लाल के रूप में हुई है। घायलों में कटिघरा निवासी 30 वर्षीय नागेश्वर पुत्र राधे लाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 18 वर्षीय छोटू पुत्र अशोक, जो हादसे के समय पैदल सड़क पर जा रहा था, वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और सामूहिक जीवन-दर्शन भारत की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि आदिवासी युवाओं को शिक्षा, तकनीक और नेतृत्व के अवसरों से जोड़ते हुए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए। ऐसे कार्यक्रमों से विभिन्न राज्यों के आदिवासी युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और जीवनशैली को समझने का अवसर मिलता हैं। इससे न केवल आपसी संवाद मजबूत होता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना और भी प्रबल होती है। अमिटी विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार के माय भारत केन्द्र में17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सांसद मंजू शर्मा ने ये बातें कही। सरकारी योजनाओं से बदली तस्वीरसांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लिए विशेष रूप से योजनाएँ तैयार की गई हैं। उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, वनबंधु कल्याण योजना, पीएम जनजाति विकास मिशन, स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे आदिवासी युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने आदिवासी युवाओं के जीवन में नए अवसर और नया आत्मविश्वास पैदा किया है। आदिवासी युवाओं से आह्वानशर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व करते हुए आधुनिक शिक्षा और तकनीक को अपनाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लें, उनका लाभ उठाएं और समाज के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा तभी पूरी होगी, जब योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। इस अवसर पर माय भारत पश्चिम के क्षेत्रीय निदेशक कृष्ण लाल पारचा, उप निदेशक (राजस्थान) ऋतु रानी, एमिटी कुलपति प्रो. अमित जैन और जिला युवा अधिकारी पंकज यादव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टोहाना में सिद्धमुख नहर से एक व्यक्ति का शव बोरी में बंद मिला है। हिसार रोड पर बिजली घर के पीछे नहर पुल के नीचे से यह शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और सहारा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को नहर से बाहर निकाला। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद समाजसेवी नवजोत सिंह ढिल्लों की रेस्क्यू टीम को भी जानकारी दी गई। टीम मौके पर पहुंची और बोरी को नहर से बाहर निकाला। बोरी खोलने पर अंदर कंबल में लिपटा एक युवक का शव मिला। छाती पर दिल के आकार का टैटू बना नवजोत ढिल्लों ने शव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत होती है। उसकी छाती पर दिल के आकार का टैटू बना है, जिसके बीच में अंग्रेजी अक्षर 'K' लिखा है। युवक ने एक कान में मुरकी (कान की बाली) पहनी हुई थी, गले में काले रंग का धागा और पैर पर भी धागा बंधा हुआ था। शव काफी सड़-गल चुका था, जिससे उसके दोनों हाथ और एक पैर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले। मृतक ने 'Jordan' लिखा हुआ जैकेट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटे तक नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी गई है। यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त विवरण के आधार पर मृतक की पहचान कर सकता है, तो वह सिटी थाना से संपर्क कर सकता है।
कटनी के राखी गांव में तेंदुआ घुसा:दो मकानों के बीच फंसा, एक ग्रामीण घायल; रेस्क्यू टीम बुलाई
कटनी जिले के बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के राखी गांव में शनिवार देर शाम एक तेंदुआ घुस गया। जंगल से सटे दो मकानों के बीच फंसने के बाद तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, रमैया कुटी के पास रहने वाले विनीत नायक और राजकुमार बंशकर के घरों के बीच बनी संकरी दीवारों में तेंदुआ फंस गया। बाहर निकलने की कोशिश में तेंदुए ने जोर-जोर से दहाड़ना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीण सहम गए। ग्रामीणों का मानना है कि संकरी जगह में फंसने के कारण तेंदुआ अधिक आक्रामक हो गया था। तेंदुए को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान तेंदुए ने गांव के संतोष काछी नामक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सुदेश सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए जबलपुर से रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में केवल एक नहीं, बल्कि तीन-चार तेंदुए सक्रिय हैं। मादा तेंदुए के साथ दो-तीन शावक भी देखे गए हैं, जो वर्तमान में भटिया के ऊपरी हिस्से में सुरक्षित स्थान पर रहते हैं। राखी गांव के पास स्थित रमैया कुटी, सुरयारी और बुढार भटिया के जंगलों में अक्सर इन तेंदुओं की हलचल बनी रहती है। ये तेंदुए अक्सर बड़े तालाब के पास पानी पीने और शिकार की तलाश में बस्ती के करीब आ जाते हैं।हालांकि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम जिला वन अधिकारी गर्वित गंगवार ने बताया किवन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद है। तेंदुए की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जबलपुर से विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, जो रास्ते में है। टीम के पहुंचते ही सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
शिवपुरी में युवक की मौत:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; खतौरा-ईसागढ़ मार्ग पर किया चक्काजाम
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में 24 वर्षीय युवक राकेश परिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पर चोट के निशान मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए खतौरा–ईसागढ़ मार्ग पर शव रखकर करीब डेढ़ घंटे तक चक्काजाम किया। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात राकेश के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने बडै, राकेश और अवतार नामक व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसमें कप्तान केवट की भूमिका भी बताई जा रही है। परिजन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। मजदूरी करने गया था राकेशजानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह राकेश मजदूरी के लिए खतौरा में कप्तान केवट के यहां गया था। रात करीब 9 बजे कप्तान केवट उसे घर छोड़ गया। उस समय राकेश शराब के नशे में था और बिना खाना खाए कमरे में सो गया। शनिवार सुबह करीब 7 बजे पत्नी मनीषा परिहार ने उसे चाय के लिए उठाया, लेकिन वह नहीं उठा। परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बढ़ा आक्रोशसूचना पर इंदार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का बदरवास में पोस्टमार्टम कराया और दोपहर में शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान शरीर पर चोट के निशान दिखने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मारपीट की आशंका जताई। पुलिस के आश्वासन पर खुला जामशाम को परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान और बदरवास थाना प्रभारी रोहित दुबे भी पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त कराया गया। इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया था और दोपहर तक किसी प्रकार की मारपीट की शिकायत नहीं मिली थी। शव घर पहुंचने के बाद परिजनों ने तीन लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूरजपुर जिले के ग्राम चुनगुड़ी में आयोजित करमा प्रतियोगिता एवं महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र कर्मा नृत्य की लय में थिरक उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि करमा पर्व प्रकृति, एकता और सामूहिक आनंद का संदेश देता है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति की यह पहचान है। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। चुनगुड़ी में आयोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता व महोत्सव में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता में 33 करमा दलों के सैकड़़ों लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक करमा नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम लोक परंपराओं को जीवित रखने का सशक्त माध्यम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि करमा महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। ऐसे आयोजन लोक पर्वों को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चुनगुड़ी (खोखापारा) स्थित स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने तथा नगर पंचायत भटगांव के विकास हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है, जिससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी। लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी करमा दलों द्वारा दी गई पारंपरिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोक संस्कृति और जनजातीय परंपराओं को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सांसद चिंतामणि महाराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 172 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगातमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले में 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 55 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा 117.97 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम स्थल पर विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को लाभान्वित किया। 31 मार्च तक समाप्त होगा नक्सलवाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोहराया कि 31 मार्च तक प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। साय ने कहा कि आज ही एक बड़े नक्सली नेता को मारा गया है। बस्तर का क्षेत्रफल केरल से भी ज्यादा है जो विकास से अछूता था, अब बस्तर का तेजी से विकास हो सकेगा। प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री का संकल्प पूरा होगा। ये रहे शामिल कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, जिपं अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल, पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, ठाकुर राजवाड़े, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, मुकेश गर्ग, संत सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस.जयवर्धन, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कानपुर में लोडर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र स्कूल से घर आ रहा था, तभी पीछे से लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्टूडेंट उछलकर 10 फीट दूर सड़क पर जा गिरा।भागते समय लोडर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। इससे उसका सिर सड़क पर चिपक गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिठूर थाना क्षेत्र के के कुरसौली गांव निवासी सुधीर अवस्थी मेट्रो में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। परिवार में इकलौता बेटा नमन अवस्थी (9) कक्षा 3 का छात्र था। जबकि बेटी नम्रता कक्षा 7 में पढ़ती है। दोनों मकसूदाबाद के वेलफेयर स्कूल में पढ़ते थे। दो दिनों से ही दोनो बच्चे साइकिल से स्कूल जाना शुरू किया था। छुट्टियों के बाद स्कूल खुला तो बच्चो ने साइकिल से स्कूल जाना शुरू कर दिया। शनिवार को भाई-बहन साइकिल से स्कूल गए थे। छुट्टी के बाद घर वापस आते समय भाटिया गेस्ट हाउस के पहले लोडर देखकर छात्र ने साइकिल रोक दी। मगर तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भाई-बहन उछलकर सड़क पर 10 फीट दूर गिरे। भागने के प्रयास में लोडर चालक ने नमन को रौंद दिया। लोडर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। बिठूर थाने की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची नमन की मां विभा अवस्थी बेहोश हो गई। पिता सुधीर अवस्थी का बेटे की मौत पर रो रोकर बुरा हाल था। बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि लोडर चालक की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। एक फुटेज़ में लोडर दिखा है जल्द ही चालक को वाहन सहित गिरफ्तार किया जायेगा।
खैरथल क्षेत्र के मातोर गांव में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पास स्थित एक सुनसान कुएं से संदिग्ध गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना सामने आई। जानकारी मिलते ही गोरक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं की जांच की। जांच के दौरान कुएं से हड्डियां, जबड़ा और अन्य अंग बरामद किए गए, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। यह कुआं मातोर गांव से पहले डांगी ब्रिक्स के पास एक एकांत इलाके में स्थित है। अवशेषों की स्थिति को देखते हुए घटना के हालिया होने की आशंका जताई जा रही है। जैसे ही अवशेष बाहर निकाले गए, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। गोरक्षकों ने जताई गौवंश होने की आशंका मौके पर मौजूद गोरक्षकों का कहना है कि कुएं से मिले अवशेष गौवंश के प्रतीत होते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। थानाधिकारी को सौंपी लिखित शिकायत घटना के बाद गोरक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल खैरथल थानाधिकारी रामकिशन यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी और निष्पक्ष जांच, दोषियों की पहचान तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इन लोगों ने किया प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधित्व प्रतिनिधिमंडल में कृष्णा चौधरी, प्रथम डाटा, नीरज तंवर, हिमांशु भारद्वाज, हेमंत शर्मा, राकेश, डिंपल लोढ़ा, हेमंत गुर्जर, पंकज सैनी, तरुण, सतीश, पवन खाती, योगेश, चिराग, दीपांश, हिमांशु और अजय शामिल रहे। ग्रामीणों में रोष, पहले भी उठ चुकी हैं शिकायतें घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों और गौ-भक्तों में रोष और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं। इस मामले में थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री में 15 जनवरी 2026 को हुए सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों का नाम डिलेश मंडावी, लिलेश उर्फ लालू सेन , दुर्गेश साहू, मनीष साहू और चंद्रशेखर साहू उर्फ शेखर बताया जा रहा है। आरोपियों के फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। अब पढ़े क्या है पूरा मामला 15 जनवरी को अभनपुर इलाके में रोड-रेज (गाड़ी चलाने पर हाथापाई) का विवाद हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है, कि कैलाश तिवारी अपने दोस्तों के साथ एक्टिवा का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वाहन को धक्का देकर पेट्रोल पंप की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान अभनपुर की ओर से रॉन्ग साइड में आ रही इनोवा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब युवकों ने चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात कही, तो कार सवारों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। कुछ देर के भीतर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में हाथ-मुक्के, पत्थर और चाकू तक चले। इसी दौरान कुछ आरोपी वहां से भागे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा लौट आए। झगड़े के बाद सभी आरोपी इनोवा में बैठकर भागने लगे। तभी कैलाश तिवारी ने कार के सामने खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी चालक डिलेश मंडावी ने साथियों लिलेश सेन, चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू और मनीष साहू के साथ मिलकर हत्या की नीयत से कार कैलाश पर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने अपराध स्वीकारा पुलिस ने जांच के दौरान इनोवा कार (CG-04-NF-8602) को जब्त कर लिया है। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सभी को 17 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कानपुर के माल रोड स्थित एबी इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) आयोजित की गई। इस दौरान कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला सॉल्वर को पकड़ा गया। वह किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी। परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र पर आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड और पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्रों का गहनता से मिलान किया। इस दौरान एक युवती की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उसका बायोमेट्रिक सत्यापन कराया गया, जिसमें फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए। पूछताछ में युवती ने अपनी पहचान झारखंड के गिरीडीह निवासी शिखा कुमारी के रूप में बताई। उसने स्वीकार किया कि वह फतेहपुर की रेनू यादव की जगह परीक्षा देने आई थी। केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल कैंट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शिखा कुमारी को हिरासत में ले लिया। परीक्षा केंद्र में केवाईसी (KYC) प्रक्रिया के दौरान शिखा के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए। दोबारा बायोमेट्रिक सत्यापन कराने पर भी मिलान नहीं हो सका। इसके बाद ही पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की और संदिग्ध लगने पर उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया। कैंट पुलिस ने झारखंड से आई शिखा कुमारी और मूल परीक्षार्थी रेनू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि दूसरे राज्यों से भी कई अन्य सॉल्वर परीक्षा देने आए होंगे। पुलिस की गहन पूछताछ से इस सॉल्वर गैंग का खुलासा हो सकता है।
नमामि गंगे परियोजना में चंबल में व्यापक शोध और निगरानी कार्य हो रहा है। त्रि-राज्यीय निगम बनाने की कोशिश की जा रही है और अगले महीने से नया सर्वेक्षण शुरू होगा। मध्य प्रदेश वन विभाग जल्द ही गांधी सागर अभयारण्य में स्याहगोश पर आधारित विशेष प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। भारत में 75 फीसदी जंगल कैट्स बची हैं और दक्षिण एशिया इनका प्रमुख गढ़ है, इसलिए इन्हें पहचानना और बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 50 से कम जंगली भैंस बचे हैं, जबकि उत्तर-पूर्व में लगभग 4000 हैं। यह जानकारी पर्यावरण परिसर भोपाल में सेंट्रल इंडिया में पाई जाने वाली लेसर नोन स्पीशीज पर आधारित चौथी राष्ट्रीय संगोष्ठी में दी गई। इसमें एमपी के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएन अम्बाड़े ने कहा कि लेसर नोन में न केवल पशु वर्ग पर बात होनी चाहिए, बल्कि इसके साथ ही फ्लोरा पर भी चर्चा आवश्यक है। उन्होंने विकास कार्यों के दौरान घोंसले युक्त पेड़ों को हटाने में संबंधित पक्षी को नुकसान न हो, इसके लिए डीसीएफ की निगरानी में ही पेड़ काटने या हटाने पर जोर दिया। पर्यावरण परिसर भोपाल में सेंट्रल इंडिया में पाई जाने वाली लेसर नोन स्पीशीज पर आधारित चौथी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मध्यप्रदेश वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख वीएन अम्बाड़े, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन शुभरंजन सेन, मध्यप्रदेश बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अजय यादव एवं भारतीय वन प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ के रविचंद्रन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्याहगोश के लिए गांधी सागर में विशेष प्रोजेक्टचीफ वाइल्डलाइफ वार्डन शुभरंजन सेन ने कहा कि लेसर फ्लोरिकन और गोडावण का गायब होना हमारी नाकामियों में से एक है। पिछले मानसून में लेसर फ्लोरिकन पर किए गए सर्वे के नतीजे उत्साहवर्धक नहीं थे। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश वन विभाग जल्द ही गांधी सागर अभयारण्य में स्याहगोश पर आधारित विशेष प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। मध्यप्रदेश बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अजय यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई प्रजातियां हैं जो संकटग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि बहुत सी प्रजातियों के बारे में यह पता नहीं है कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है और उनके आवास को क्या खतरा है। घड़ियाल संरक्षण के 50 वर्ष पूर्ण सम्मेलन के तकनीकी सत्र में भारत के क्रोकोडाइल संरक्षण प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। वन्यजीव जीवविज्ञानी बीसी चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य एक आदर्श मॉडल है जिसे अन्य राज्यों को विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए अपनाना चाहिए। पैनल चर्चा में तरुण नायर ने कहा कि मानव-प्रधान क्षेत्रों में आवास की समस्या गंभीर है। सुहास कुमार ने बताया कि उन्होंने 2008 में वन्यजीव प्रभाग बनाने का प्रस्ताव दिया था और आवास की समस्याओं को संबोधित करने की तत्काल आवश्यकता है। ऋषिकेश शर्मा ने कि चंबल एरिया में वर्तमान में 2462 घड़ियाल हैं और कई दुर्लभ प्रजातियों के कछुए भी पाए जाते हैं। आर श्रीनिवास मूर्ति ने अपनी मुरैना में पोस्टिंग के दौरान के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने चंबल के लिए एक व्यापक प्रबंधन योजना तैयार की थी। उन्होंने बताया कि चंबल में गंगा डॉल्फिन की भी अच्छी संख्या है। त्रि-राज्यीय निगम बनाने की तैयारीशुभरंजन सेन ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना में चंबल में व्यापक शोध और निगरानी कार्य हो रहा है। त्रि-राज्यीय निगम बनाने की कोशिश की जा रही है और अगले महीने से नया सर्वेक्षण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि खनन और अन्य मानवीय गतिविधियों से घड़ियालों के घोंसलों की रक्षा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। कच्छ में छोटे मांसाहारी जीवों पर अध्ययनतकनीकी सत्रों में भारतीय वन्यजीव संस्थान की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. शोमिता मुखर्जी ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र में छोटे आकार के मांसाहारी जीवों पर स्टडी पेश की। उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक 67 स्थानों पर इंफ्रारेड कैमरा ट्रैप लगाकर पांच व्यापक सर्वेक्षण किए गए। उनकी फील्ड स्टडी में सबसे अधिक गोल्डन जैकल दिखे, जबकि जंगली बिल्ली, अफ्रो-एशियाटिक वाइल्ड कैट और इंडियन ग्रे मंगूज की महत्वपूर्ण उपस्थिति भी दर्ज की गई।उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में 75 फीसदी जंगल कैट्स बची हैं और दक्षिण एशिया इनका प्रमुख गढ़ है, इसलिए इन्हें पहचानना और बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कैरेकल भारत में स्वाभाविक रूप से दुर्लभ है क्योंकि यहां उसका उपयुक्त प्राकृतिक आवास सीमित है, और खराब भूमि नीति इसके लिए बड़ा खतरा है। पांच कैट प्रजातियों सहित अन्य कार्निवोर वेस्टलैंड में मौजूद हैं, इसलिए नीतिगत स्तर पर वेस्टलैंड के संरक्षण को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। हिल मैना से लेकर जुगनू पर भी प्रस्तुति डॉ. राजत भार्गव ने हिल मैना पर अपना शोध साझा करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपना काम शुरू किया था तब यह प्रजाति लगभग विलुप्त हो चुकी थी, लेकिन अब जंगल में 200-300 पक्षी हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप आवास पर काम करते हैं तो पक्षी वापस आ जाते हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने मध्य भारत के जंगली भैंसों पर बताया कि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 50 से कम जंगली भैंस बचे हैं, जबकि उत्तर-पूर्व में लगभग 4000 हैं। सत्र की अध्यक्षता असद रहमानी ने की और उन्होंने कहा कि घास भूमि में रहने वाले जीव सबसे अधिक खतरे में हैं। उन्होंने सभी प्रजातियों को सम्मान देने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि गौर को इसलिए पुनः स्थापित करना चाहिए क्योंकि वह गौर है, न कि केवल इसलिए कि वह बाघ या चीते का शिकार है। यह सम्मेलन सोसाइटी ऑफ नेचर हीलर्स, कंजर्वेटर एंड लोकल टूरिज्म डेवलपमेंट (एसएनएचसी) द्वारा आयोजित किया गया है और इसमें देशभर के प्रमुख वन्यजीव विशेषज्ञ, शोधकर्ता और संरक्षणवादी शामिल हो रहे हैं। यह तीन दिवसीय आयोजन है। कार्यक्रम के दूसरे दिन नदियों के इकोसिस्टम को ठीक करने और हेल्दी एनवायरनमेंट बनाए रखने में लोकल कम्युनिटी की जरूरी भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
हरदा। जिले की ग्राम पंचायत पलासनेर के सचिव ओमप्रकाश गुर्जर का शनिवार शाम को हार्ट फेल होने से निधन हो गया। उनकी मौत उस समय हुई जब भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक टीम पंचायत कार्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों ने सचिव ओमप्रकाश गुर्जर और सरपंच सरोज चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। खिरकिया जनपद सीईओ प्रवीण कुमार इवने के नेतृत्व में तीन अन्य अधिकारियों की टीम शनिवार शाम को पलासनेर पंचायत में जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान सचिव ओमप्रकाश गुर्जर को चक्कर आए और वे गिर पड़े। उन्हें तत्काल हरदा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सचिव ओमप्रकाश गुर्जर मूलरूप से ग्राम झुंडगांव के निवासी थे। उनके दो बेटे हैं जो इंदौर में पढ़ाई कर रहे हैं।
पंचकूला में पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाले और वर्तमान में पंचकूला में रह रहे एक पीड़ित परिवार ने सेक्टर-19 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने जुलाई 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी 17 वर्षीय बेटी से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-20 में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(m) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। गिरफ्तारी के डर से बदले ठिकाने पुलिस ने पीड़िता की लीगल एड (कानूनी सहायता) और सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के माध्यम से काउंसलिंग सुनिश्चित की ताकि उसे मानसिक सहयोग मिल सके। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 16 जनवरी को मोहाली, पंजाब में छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल रहा था।
कानपुर के घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। एक पक्ष ने जलती हुई लकड़ी अलाव से उठा ली। उससे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बचने के लिए लोग अस्पताल के अंदर भागे। यहां दोनों पक्षों में कुर्सियां चल गईं। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 2 तस्वीरें देखिए... वीडियो में सभासद भी दिख रहे शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में 2 पक्षों में मारपीट होती नजर आ रही है। वीडियो में कुछ स्थानीय सभासद नजर आ रहे हैं। एक पक्ष ने अलाव से जलती लकड़ी उठाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग अस्पताल के अंदर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच में कुर्सियां चलीं। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वीडियो के आधार पर हंगामा करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छिंदवाड़ा जिले में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई। शनिवार शाम खेत में फंसी पतंग देखने गए दो सगे भाई हाई-वोल्टेज बिजली तारों की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों किशोर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, समर्थ (12) और प्रिंस (15) स्कूल से लौटने के बाद खेत की ओर गए थे। इसी दौरान वहां नीचे झूल रहे बिजली के तारों से उनका संपर्क हो गया। तेज करंट की चपेट में आते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पहले भी की गई थीं शिकायतें, नहीं हुई सुनवाईपरिजनों का आरोप है कि इस क्षेत्र में बिजली के तार लंबे समय से खतरनाक स्थिति में नीचे झूल रहे हैं। इस संबंध में वे तीन बार एम.पी.ई.बी. (मध्यप्रदेश विद्युत मंडल) में शिकायत कर चुके थे, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समय रहते तारों की मरम्मत या ऊंचाई ठीक कर दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीण इलाकों में लगातार बना खतराग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्सों में इसी तरह खुले और झूलते बिजली तार जानलेवा बने हुए हैं। इसके बावजूद न तो बिजली विभाग और न ही प्रशासन इस ओर गंभीर नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे भी बड़े हादसे हो सकते हैं। फिलहाल दोनों घायल भाइयों का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्वालियर में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से 24 साल के अरेंद्र गौर नाम का युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामदास घाटी स्थित हॉकर्स जोन के पास हुई। जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलने को लेकर युवकों के दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ। करीब दो घंटे बाद एक गुट के तीन युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे गुट के युवक अरेंद्र गौर पर लाठी-डंडों से हमला किया और गोली चला दी। गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान आसू करौसिया, रवि करौसिया और रोहित करौसिया के रूप में हुई है। तीनों ने साथियों के साथ मिलकर अरेंद्र गौर के पेट में गोली मारी, जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट के बाद गोली मार दी घायल युवक अरेंद्र गौर शिवनगर घोसीपुरा, चार मस्जिद के पास का निवासी है, जबकि हमलावर आंसू, रवि और रोहित हॉकर्स जोन क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से अपने घरों से भी गायब हैं। अरेंद्र गौर ने बताया कि वह दोस्तों के साथ हॉकर्स जोन के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान आंसू करौसिया वहां आ गया और क्रिकेट खेलने लगा। आगे खेलने के लिए कहने पर उसने विवाद शुरू कर दिया और कुछ देर बाद वहां से चला गया। बाद में वह अपने साथियों के साथ लौटा और लाठी-डंडों से मारपीट करने के बाद गोली मार दी। बहोड़ापुर थाना के एसआई रामचरण शर्मा ने बताया- क्रिकेट खेलने को लेकर अरेंद्र गौर और आंसू करौसिया के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आंसू करौसिया अपने साथियों के साथ वापस आया और मारपीट कर गोली चला दी। घायल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
फरीदाबाद में मूंगफली का दाना दो मासूमों के लिए जान का जोखिम बन गया। दोनों को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल लाया गया ,जहां पर डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सांस नली में फंसा मूंगफली का दाना निकाल लिया। दोनों बच्चों की सांस की नली में मूंगफली का दाना फंस गया था। एक बच्चे को अस्पताल ने छुट्टी दे दी है जबकि दूसरा बच्चा अभी भी एडमिट है। डॉक्टरों के मुताबिक अगर दोनों को समय रहते इलाज नही मिलता तो जान भी जा सकती थी। दोनों ही बच्चे फरीदाबाद के रहने वाले है। 1 साल 3 महीने के बच्चे की सांस नली में फंसी मूंगफली अस्पताल के प्रवक्ता पुनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले 14 जनवरी को सुबह 1 साल तीन महीने के बच्चे को अस्पताल में लाया गया। बच्चे के परिजनों ने उसको करीब एक हफ्ते से खांसी और सांस लेने में दिक्कत बताई। उसका इलाज किसी दूसरे अस्पताल से चल रहा था। लेकिन हालात में सुधार ना होने पर उसको अमृता अस्पताल लाया गया। बच्चा जब अस्पताल लाया गया उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और उसका ऑक्सीजन स्तर गिर चुका था और बच्चा ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। बच्चे को तुरंत पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया। अगले दिन सुबह इमरजेंसी ब्रोंकोस्कोपी की गई। जांच में पता चला कि बच्चे की दाईं मुख्य सांस की नली में एक मूंगफली पूरी तरह फंसी हुई थी, जिससे पूरे फेफड़े तक हवा पहुंच ही नहीं पा रही थी। दूरबीन विधि से मूंगफली के दाने को निकाला जिसके बाद डाक्टरों ने दूरबीन विधि से सांस नली में फंसा मूंगफली का दाना निकाल लिया । कुछ ही घंटों में बच्चे का ऑक्सीजन स्तर सामान्य होने लगा और अगले दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पल्मोनरी मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सौरभ पाहुजा ने बताया,“मूंगफली और ऐसे खाद्य पदार्थ सांस की नली में जाने के बाद नमी के संपर्क में आकर फूल जाते हैं। इस बच्चे के फेफड़े तक बिल्कुल हवा नहीं पहुंच रही थी। अगर देर होती तो फेफड़ा बैठ सकता था, गंभीर संक्रमण या जानलेवा ऑक्सीजन की कमी हो सकती थी।” 1 साल 8 माह के बच्चे की ऑक्सीजन 40 प्रतिशत तक पहुंची दूसरे मामले में 1 साल 8 महीने के बच्चे को गंभीर हालात में अस्पताल में 14 जनवरी को ही लाया गया। बच्चे को महज 40 प्रतिशत ऑक्सीजन ही पहुंच रही थी। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार बच्चा पिछले 10 दिनों से बीमार था और उसका इलाज कहीं और चल रहा था। स्कैन में पता चला कि उसके बाएं फेफड़े में गहराई तक कोई मूंगफली का दाना फंसा हुआ है। डॉ. सौरभ पाहुजा की देखरेख में बच्चे को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। बच्चे की बेहद छोटी सांस की नली और ऑक्सीजन कम होने के कारण सामान्य उपकरण काम नहीं आए, तब डॉक्टरों ने अत्याधुनिक क्रायोथेरेपी (फ्रीजिंग तकनीक) का इस्तेमाल कर दाने को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। डॉ. पाहुजा के अनुसार दाने को कुछ ही समय में निकाल लिया , लेकिन कई दिनों तक फंसी रहने के कारण सांस की नली में सूजन और नुकसान हो चुका था। बच्चे को 2 से 3 दिन तक आईसीयू में निगरानी में रखा गया। जिसके बाद उसको सामान्य वार्ड में अभी भी अस्पताल में रखा गया है। डॉक्टरों की सख्त चेतावनी डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामले के लक्षणों को नजरअंदाज करने या इलाज में देरी के कारण ये जानलेवा बन जाते हैं। डॉ पाहुजा ने चेतावनी दी है कि ,“खाना खाते वक्त अचानक आई तेज खांसी को हल्के में न लें। अगर खांसी, घरघराहट या सांस की दिक्कत एक दिन से ज्यादा रहे, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। हो सकता है खाना नली में जाने की बजाय सांस की नली में चला गया हो।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कोडार डैम के पास महिला की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने 10 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला मड़ई मेला देखकर अपनी बड़ी बहन की घर से लौट रही थी। इस दौरान उनसे आरोपी से लिफ्ट मांगी थी। महिला को महासमुंद छोड़ने का झांसा देकर आरोपी कोडार डैम घुमाने ले गया। बाद में काम दिलाने और साथ रखने का भरोसा देकर घर के पीछे लंबे समय से बंद मकान में महिला को करीब डेढ़ माह तक रखा। जब महिला घर जाने की जिद करने लगी। तब आरोपी ने गहनों की लालच में उसकी हत्या की साजिश रची। आरोपी महिला को महासमुंद छोड़ने का बहाना बनाकर बाइक में बैठाया और उलट कोडार बस्ती के कच्चे रास्ते से सागौन जंगल ले गया। जहां उसने साड़ी से गला घोंटकर शव को आग लगा दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरज ध्रुव साल 2018 में अपनी पत्नी संतोषी ध्रुव की हत्या के मामले में दिसंबर 2024 तक जेल में सजा काट चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी बहन और जीजा के घर ग्राम कौंवाझर में रह रहा था। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है। देखिए पहले ये तस्वीरें... जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 2 अप्रैल 2025 को कोडार डैम के उलट सागौन जंगल में एक अज्ञात महिला का जला हुआ और क्षत-विक्षत शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और डीएनए परीक्षण कराया। जांच के बाद मृतका की पहचान धमतरी निवासी सुनीता रजक (55) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि सुनीता रजक अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम पटेवा मड़ई मेला देखने आई थी। वहां से महासमुंद जाने के लिए उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली थी। इसके बाद से वह लापता हो गई थीं, जिसकी गुमशुदगी पटेवा थाने में दर्ज कराई गई थी। शव की पहचान के बाद पुलिस ने लगातार आरोपी की तलाश जारी रखी। जांच के दौरान खल्लारी थाना क्षेत्र के खुंटेरी गांव निवासी सूरज ध्रुव का सुराग मिला। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। बताया कि 30 जनवरी को उसने पटेवा बस्ती के नंदी चौक के पास सुनीता को बाइक में बैठाया था। महासमुंद छोड़ने का झांसा देकर कोडार डैम घुमाया महिला को महासमुंद छोड़ने का झांसा देकर कोडार डैम घुमाने ले गया। बाद में काम दिलाने और साथ रखने का भरोसा देकर अपने जीजा के घर के पीछे लंबे समय से बंद मकान में सुनीता को करीब डेढ़ माह तक रखा। जब महिला घर जाने की जिद करने लगी, तब गहनों की लालच में हत्या की साजिश रची। साड़ी से गला घोंटकर हत्या, शव जलाया मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में आरोपी ने महिला को महासमुंद छोड़ने का बहाना बनाकर बाइक में बैठाया और उलट कोडार बस्ती के कच्चे रास्ते से सागौन जंगल ले गया। सुनसान जगह देखकर बाइक खराब होने का बहाना बनाया और पीछे से साड़ी खींचकर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। गहने और मोटरसाइकिल जब्त इसके बाद गहने निकालकर पहचान छुपाने के लिए शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका के दो नग सोने के टॉप्स, एक सोने का झुमका, दो नग चांदी की पायल, छह नग चांदी की बिछिया और बाइक (CG 06 GA 3140) जब्त की है। ................................. यह खबर भी पढ़ें... ढाबा मालिक ने चाकू गोदकर मार डाला LIVE VIDEO: दुर्ग में 80 हजार उधार लिया था; पैसे मांगने आया युवक तो कर दी हत्या छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा का है। अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट के पास स्थित ‘बिहार ढाबा’ में रविवार देर शाम ढाबा संचालक आशुतोष कुमार और 2 युवकों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
ग्वालियर के पिछोर लिधौरा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। क्लास में पढ़ाते समय उसने छात्रा को गंदे तरीके से छूने का प्रयास किया। हद तो तब हो गई जब शिक्षक ने छात्रा को धमकाया कि यदि उसने विरोध किया तो वह उसे फेल कर देगा। आरोपी शिक्षक ने फिर से उसे छूने का प्रयास किया तो छात्रा ने विरोध जताया।आरोपी ने 500 रुपए का लालच भी दिया। घटना 16 जनवरी की है। छात्रा ने शिक्षक की हरकत अपनी मां को बताई और परिजन ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 13 वर्षीय छात्रा कक्षा आठवीं में पढ़ती है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र कुशवाह गांव में ही रहता है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ राजेन्द्र पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। आरोपी शिक्षक राजेन्द्र कुशवाह कहता था कि यह बात घर में किसी को भी मत बताना।शिक्षक, छात्रा को इस बात की धमकी भी देता था कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे परीक्षा में फेल कर देगा। डरी-सहमी बच्ची ने एक-दो दिन तक तो यह बात सबसे छिपाकर रखी, लेकिन शिक्षक का हौसला जब ज्यादा बढ़ने लगा तो छात्रा ने यह बात अपनी मां को बता दी। बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने की बात जैसे ही परिवारजनों को पता चली तो वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और जानकारी दी। भागने से पहले पकड़ा आरोपीबच्ची को लेकर जब परिजन पिछोर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी तो पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। आरोपी राजेन्द्र कुशवाह कहीं भाग पाता उससे पहले ही उसे पकड़कर थाने लाया गया। मामला कायम किया और आरोपी शिक्षक राजेन्द्र कुशवाह को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।पिछोर थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत का कहना है शासकीय स्कूल की एक छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षक छात्रा को फेल करने की धमकी देकर गलत ढंग से छूने का प्रयास करता था। एएसपी देहात जयराज कुबेर का कहना है- एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप था। जिस पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अबोहर के सीआईए स्टाफ पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के एक व्यक्ति को करीब एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कासो अभियान के तहत की गई नाकेबंदी के दौरान हुई। बहाववाला के प्रभारी दविंदर सिंह ने बताया कि कासो अभियान के तहत सभी सीमाओं पर नाकेबंदी की गई थी। सीआईए स्टाफ के एएसआई हरमंदिर सिंह गांव दोदा कुलार के निकट नाके पर मौजूद थे। पुलिस टीम ने राजस्थान की ओर से एक बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। उसकी बाइक के बैग की तलाशी लेने पर एक लिफाफे में से लगभग एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कल कोर्ट में किया जाएगा पेश पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हबीब खान निवासी खैरुवाला, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस अब हबीब खान को कल कोर्ट में पेश करेगी और उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान उससे यह पूछताछ की जाएगी कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाया था और उसे कहां सप्लाई करना था। फिलहाल, थाना बहाववाला पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हबीब खान को बाइक सहित काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 18, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक छोटा जमींदार है और जो कि खेतीबाड़ी करता है। इस पर पहले कोई मामले दर्ज है या नहीं वह इसको रिमांड पर लेकर पूछताछ में पता चलेगा।
कोडरमा में एक सील किए गए विस्फोटक मैगजीन (विस्फोटकों का भंडार) से लगभग 21 पेटी जिलेटिन पावर जेल की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है। चोरी जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित बहादुरपुर में हुई है। जानकारी के अनुसार, मैगजीन की ओर घूमने गए एक व्यक्ति ने देखा कि उसका ताला टूटा हुआ है और गेट खुला है। उसने तत्काल इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोरी कब हुई, इसकी पुष्टि अभी बाकी है: एसपी एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी कब हुई, इसकी पुष्टि अभी बाकी है। मैगजीन में कितनी विस्फोटक सामग्री रखी थी और कितनी चोरी हुई, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। विस्फोटक मैगजीन अगस्त 2016 में सील की गई थी यह विस्फोटक मैगजीन अगस्त 2016 में सील की गई थी। यह मैगजीन फुलवरिया निवासी राजू मेहता की बताई जाती है, जिनकी अब मृत्यु हो चुकी है। दरअसल, साल 2016 में गया जिले की बाराचट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से 10,350 डेटोनेटर और 6,500 जिलेटिन बरामद किए थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ये विस्फोटक नक्सलियों को सप्लाई किए जाने थे। इस मामले में बाराचट्टी थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें कोडरमा के प्रदीप कुमार, बालेश्वर साव और वाहन चालक मोहम्मद हनीफ सहित तीन अभियुक्त दोषी पाए गए थे। सुरक्षा की जिम्मेदारी मरकच्चो थाना पुलिस को दी गई थी कई साल की सजा काटने के बाद फिलहाल तीनों जेल से बाहर हैं। उस मामले में ही कार्रवाई करते हुए कोडरमा और गया पुलिस ने संयुक्त रूप से मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित उक्त मैगजीन को सील कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मरकच्चो थाना पुलिस को दी गई थी। विस्फोटक मैगजीन के गेट में दो ताले लगे हुए थे, जिनमें एक ताला को अपराधियों के द्वारा तोड़ा गया, जबकि दूसरे ताले को गैस कटर की मदद से काट कर विस्फोटक की चोरी की गई। यह मैगजीन चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है।
विदिशा में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता:7 केंद्रों पर 4,480 में से 4,157 छात्रों ने दी परीक्षा
विदिशा जिले में 16 और 17 जनवरी को जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 4,480 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 4,157 (लगभग 97 प्रतिशत) छात्र उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर चार विषय और माध्यमिक स्तर पर छह विषय शामिल थे। प्रत्येक विषय की परीक्षा डेढ़ घंटे की अवधि की थी और यह ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की गई। ओलंपियाड चार चरणों में संपन्न होता है: जन शिक्षा केंद्र स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर। जिला स्तरीय प्रतियोगिता सात ब्लॉकों में आयोजित की गई। 16 जनवरी को तीन चरणों में परीक्षा हुई। इस दिन बासौदा में 361 में से 347, कुरवाई में 273 में से 218, ग्यारसपुर में 240 में से 177, विदिशा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 362 में से 350, सिरोंज में 331 में से 296, लटेरी में 241 में से 233 और नटेरन में 302 में से 285 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुल मिलाकर, सात ब्लॉकों में 2,107 में से 1,906 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 17 जनवरी को चार चरणों में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें बासौदा में 410 में से 396, कुरवाई में 306 में से 263, ग्यारसपुर में 272 में से 253, विदिशा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 409 में से 400, सिरोंज में 377 में से 353, लटेरी में 272 में से 265 और नटेरन में 340 में से 321 विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस दिन सात ब्लॉकों में कुल 2,386 में से 2,251 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विदिशा जिले से लगातार तीन वर्षों से एक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की ओलंपियाड प्रतियोगिता तक पहुंच रहा है। अधिकारियों और शिक्षकों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देती हैं।
पंचकूला में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कि मामले में फास्ट ट्रैक विशेष पोक्सो कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष दुआ की अदालत ने आरोपी राजू (60) को दोषी करार देते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। महिला थाना में साल 2021 के दौरान आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। आरोपी राजू निवासी उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में सफीपुर का रहने वाला था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया था। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को धारा 10 के तहत दोषी पाया। अदालत ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया कि जांच, पूछताछ और ट्रायल के दौरान आरोपी द्वारा जेल में बिताई गई अवधि को सजा की अवधि में समायोजित किया जाएगा, जैसा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 428 में प्रावधान है। 10 हजार रुपए जुर्माना अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष दुआ की अदालत ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में आरोपी को दो माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा।
कोटा में महिला की हत्या के करीब 2 साल पुराने मामले में डीजे कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई है। जिला जज ने आरोपी वीरू कश्यप को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा और 21 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी युवक मृतक महिला कमलेश कुमारी का पड़ोसी था। वीरू की बहन किसी के साथ भाग गई थी और उसे शक था कि बहन को भगाने में कमलेश का हाथ है। लोक अभियोजक (सरकारी वकील) मनोज पुरी ने बताया कि मृतका कमलेश कुमारी, मोती महाराज के पास नगर निगम कॉलोनी, छावनी इलाके में किराए से रहती थी। वह घर खर्च चलाने के लिए लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा करती थी। 6 अक्टूबर 2023 की दोपहर 3 बजे के करीब वह काम करके वापस अपने घर लौट रही थी। रास्ते में पड़ोसी वीरू ने चाकू से कमलेश कुमारी के गले पर वार कर दिया, जिससे कमलेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। आरोपी चाकू लहराता हुआ मौके से फरार हो गया, जबकि कमलेश की हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने गुमानपुरा थाने में शिकायत दी थी। शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में 16 गवाह और 8 दस्तावेज पेश किए गए। कोर्ट ने 14 जनवरी को फैसला सुनाते हुए दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई। ---------- ये खबर भी पढ़े-कोटा में दिन दहाड़े बीच सड़क महिला का मर्डर:बहन को भगाने के शक में पड़ोसी ने चाकू से गला काटा, फिर चाकू लहराया कोटा में गुमानपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े बीच सड़क एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी युवक ने चाकू को हवा में लहराया। खून से लथपथ महिला को इलाज के लिए लोग निजी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना छावनी इलाके के होई मोहल्ले की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका कमलेश के परिजनों ने थाने में शिकायत दी है। खबर पढ़े
मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनासा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम खेड़ी दायमा में संचालित एक सिंथेटिक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसे शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 60 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस को मुखबिर से एमडी ड्रग्स बनाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पहले ड्रोन कैमरों से संदिग्ध मकान की घेराबंदी और निगरानी की। इसके बाद भारी पुलिस बल ने मौके पर दबिश दी। इतनी सामग्री हुई बरामद मौके से पुलिस को 585 ग्राम तैयार एमडी सिंथेटिक ड्रग, 60 नशीली गोलियां, 2 किलोग्राम डोडाचूरा और 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों के पास से ड्रग्स बनाने का करीब 30 किलोग्राम कच्चा माल और एक नोट गिनने की मशीन भी मिली। यह इस अवैध कारोबार के बड़े पैमाने पर होने का प्रमाण है। इन्हें किया गिरफ्तार मौके से कुछ गुप्त दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि आरोपी करीब 150 किलोग्राम एमडी ड्रग्स तैयार करने की फिराक में थे। पुलिस ने राहुल पिता नाथूलाल दायमा और गोविंद पिता मनालाल दायमा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक अन्य साथी प्रकाश पिता किशनलाल दायमा फिलहाल फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
मन्दसौर शहर में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ शनिवार शाम गांधी चौराहे पर भव्य समारोह के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर गांधी चौराहे से एक विशाल फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें प्रदेशभर से आई लगभग 28 टीमों ने सहभागिता कर रही हैं। फ्लैग मार्च में रीवा, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, इंदौर, ग्वालियर, मन्दसौर, देवास, शाजापुर, नीमच सहित अन्य जिलों की बालक एवं बालिका टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ मार्च करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। तीन दिवसीय बेसबॉल टूर्नामेंट का आगाजखेल महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय बेसबॉल टूर्नामेंट का भी आज से शुभारंभ हो गया है। आगामी तीन दिनों तक नूतन स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रदेश की विभिन्न टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शुभारंभ अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, एएसपी तेरे सिंह बघेल, बेसबॉल संघ अध्यक्ष हिम्मत डांगी, गौरव अग्रवाल, ब्रजेश जोशी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने खेलों को अनुशासन, टीम भावना और उज्ज्वल भविष्य का माध्यम बताया। नगरवासियों ने किया भव्य स्वागतफ्लैग मार्च गांधी चौराहे से प्रारंभ होकर भारत माता चौराहा, घंटाघर, कालाखेत, बीपीएल चौराहा होते हुए नूतन स्टेडियम पहुँचा। मार्ग में नगरवासियों ने पुष्पमालाओं से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
बसों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा:शमशाबाद पुलिस ने 72 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
शमशाबाद पुलिस ने बसों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 810 लीटर डीजल और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 6.25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मामला 14 जनवरी का है, जब शमशाबाद बस स्टैंड पर खड़ी शक्ति ट्रांसपोर्ट की पांच बसों के डीजल टैंकों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने 810 लीटर डीजल चोरी कर लिया था। बस कर्मचारियों की शिकायत के बाद शमशाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के 180 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान, डीजल चोरी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 09 एमपी 0071) की पहचान हुई, जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय सुनसान इलाकों में खड़े वाहनों के डीजल टैंकों के ताले तोड़कर डीजल चोरी करते थे और उसे कम दामों में बेच देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अफताफ उर्फ फईम खां (27), निवासी बेरखेड़ी चौराहा, थाना सलामतपुर, जिला रायसेन, और इंदर सिंह उर्फ नोनीत (42), निवासी खरगावली, थाना कोतवाली, जिला रायसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो वाहन (कीमत करीब 5.50 लाख रुपये) और चोरी किया गया 810 लीटर डीजल (कीमत करीब 75 हजार रुपये) जब्त किया है। कुल जब्त मशरूका की कीमत 6 लाख 25 हजार 273 रुपये है।
भजनलाल सरकार में एक आरटीओ इंस्पेक्टर ने शनिवार को बीजेपी विधायक राजेन्द्र सिंह भांबू की कंपनी पर 25 लाख रुपए का चालान काटा। राजेन्द्र सिंह भांबू की कंपनी हाईवे के रखरखाव का काम करती है। हाईवे पर नियम के मुताबिक सुविधाएं नहीं देने के चलते ये चालान काटा गया है। ऐसा बहुत कम होता है कि आरटीओ किसी हाईवे पर सुविधाएं नहीं देने के कारण हाईवे का मेंटेनेंस देखने वाली फर्म का चालान काटे। अब तक इस तरह की कार्रवाई नोडल एजेंसी जैसे NHAI, PWD, RSRDC या रिडकोर करती थी। जिस एजेंसी के जरिए हाईवे का निर्माण करवाया जाता है, वही एजेंसी रखरखाव करने वाली फर्म पर जुर्माना करती है। चालान RSB इंफ्रा प्रा. लि. कंपनी का काटा गया है, जो इस पूरे हाईवे का रखरखाव का काम करती है, जबकि टोल कलेक्शन करने वाली फर्म KKC सीकर को भी इस चालान में संयुक्त रूप से दोषी माना है। सांकेतिक बोर्ड तक नहीं, आपातकालीन सेवाओं का अभावमामला राजगढ़ से भालेरी (स्टेट हाईवे 06) तक 133 किलोमीटर लंबी सड़क का है। आरटीओ इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह की टीम ने जब इंस्पेक्शन किया तो उन्हें इस हाईवे पर सांकेतिक बोर्ड (साइनेज), नाइट रिफ्लेक्टर, हाईवे पर बने अलग-अलग जंक्शन (चौराहों, तिराहों) पर वॉर्निंग साइन, इमरजेंसी नंबर समेत अन्य सुविधाएं नहीं दिखीं। इसके अलावा, टोल बूथ पर न तो इमरजेंसी एम्बुलेंस थी और न ही हादसा होने पर हाईवे पर ट्रैफिक खुलवाने के लिए हाइड्रा क्रेन और हाईवे पेट्रोलिंग मिली। इस पर डीटीओ चूरू की टीम ने 25 अलग-अलग पॉइंट्स पर रिपोर्ट तैयार करके हर पॉइंट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए कुल 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह ने बताया- नियमों के तहत हाईवे पर इन सुविधाओं को विकसित करना कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेदारी होती है, ताकि हाईवे पर आने वाली गाड़ी के ड्राइवर को हर जगह की सही जानकारी मिल सके और वह दिन, रात या अन्य परिस्थिति में सुरक्षित सफर कर सके। रॉबिन सिंह ने कहा- आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी टोल प्लाजा की नियमित जांच जारी रहेगी और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 198ए के तहत चालान बनायाचूरू डीटीओ नरेश कुमार ने बताया- टीम ने 198ए के तहत चालान बनाया है, जिसकी मुझे सूचना मिली है। चालान कितनी राशि का बनाया है, इस संबंध में अभी मेरे पास चालान कॉपी नहीं आई है। टोल रोड पर सुविधाएं देना एजेंसी की जिम्मेदारी है। 2020 में 215 करोड़ से बनी थी सड़कये 133 किलोमीटर लंबी सड़क करीब 215 करोड़ रुपए की लागत से जुलाई 2020 में बनी थी। सड़क वर्ष 2026 तक गारंटी अवधि में है, इसके बावजूद टोल संचालक सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
बिलासपुर में शिक्षा विभाग के अफसरों ने नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों को प्रमोशन दिया है। आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रथम नियुक्ति तिथि के नियम को दरकिनार कर जूनियर शिक्षकों को प्रमोट कर दिया गया है। इससे सीनियर शिक्षकों में आक्रोश है। नाराज शिक्षकों ने डीईओ ऑफिस का घेराव कर योग्य और अनुभवी शिक्षकों को पदोन्नति देने की मांग की है। दरअसल, बिल्हा ब्लॉक सहित जिले के अन्य ब्लॉक में हाल ही में सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई, जिसके बाद उन्हें हेडमास्टर और मिडिल स्कूल टीचर के पदों पर प्रमोशन दिया गया है। शिक्षकों ने वर्ष 2025 की नई वरिष्ठता सूची का विरोध किया है। दूसरे जिलों से ट्रांसफर पर आए शिक्षकों को बनाया जूनियरशिक्षकों का कहना है कि दूसरे जिलों से स्थानांतरण पर आए शिक्षकों की वरिष्ठता उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से तय होनी चाहिए। लेकिन विभाग कार्यभार ग्रहण करने की तिथि को आधार बना रहा है, जो पूरी तरह गलत है। पीड़ित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वे वर्ष 2005 से शिक्षाकर्मी के रूप में सेवा दे रहे हैं। स्थानांतरण के बाद उनकी पुरानी सेवा अवधि को नजरअंदाज कर उन्हें हजारों क्रमांक पीछे कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता तय करने दिया है आदेशशिक्षकों का तर्क है कि हाईकोर्ट ने फरवरी और दिसंबर 2025 के अपने आदेशों में साफ कहा है कि स्थानांतरण के बावजूद वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि को ही वरिष्ठता का आधार माना जाएगा। यही नहीं, जुलाई 2018 में हुए संविलियन में भी उनकी पिछली आठ वर्षों की सेवा को मान्यता भी दी थी। इसके बाद भी विभाग के अफसर हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर सीनियरिटी तय कर दिया है, जिसके चलते 20 से 25 साल पुराने शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल रहा है।
मेरठ में ठंड में चाय सेवा कैंप:लेडीज़ क्लब ने राहगीरों और जरूरतमंदों को बांटी गर्म चाय
मेरठ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से लेडीज़ क्लब मेरठ ने बॉम्बे पेंट वेस्टर्न, कचहरी रोड पर चाय सेवा कैंप आयोजित किया। सुबह से दोपहर तक चले इस सेवा कैंप में करीब दो हजार लोगों को गरम चाय पिलाई गई। चाय के साथ बिस्किट भी बांटे गए, जिससे लोगों को थोड़ी गर्माहट और ऊर्जा मिल सकी।क्लब की अध्यक्षा नीता दुबलिश ने बताया कि क्लब द्वारा यह सेवा कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह सड़क से गुजरने वाले लोगों, रिक्शा चालकों, मजदूरों और जरूरतमंदों के पास अक्सर गर्म पेय की सुविधा नहीं होती। ऐसे में हमारा छोटा-सा प्रयास उनके लिए राहत का साधन बनता है। चाय सेवा के दौरान बड़ी संख्या में राहगीर कैंप पर पहुंचे। कई लोगों ने कहा कि ठंड में सुबह से काम पर निकलना मुश्किल होता है। आयोजन स्थल पर सहयोगी सदस्य लगातार चाय वितरण, कप व्यवस्था और बिस्किट पैकेट बांटने में जुटे रहे। कैंप को सफल बनाने में कविता वासवानी, तनु अग्रवाल, कीर्ति गुप्ता, वर्षा गर्ग, अलका गुप्ता, पूनम शर्मा, प्रार्थना शरण, शशि सिंगल, उपमा रस्तोगी, रेनू रस्तोगी, शशि रानी, अर्चना कुमार, रमा अग्रवाल, इंदु गुप्ता, पूनम अग्रवाल, उषा रस्तोगी, मनोरमा गोयल, मिस्टर गोयल, अनुराग गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आलोक प्रकाश, इंद्र अग्रवाल, अंजुषा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद गैंगस्टरों के बीच हुई बहस हाथापाई में तब्दील हो गई। एक ही बैरक में बंद तीन गैंगस्टर आपस में भिड़ गए और लोहे के एंगल से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में गैंगस्टर कैलाश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल कैलाश चौहान मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और उस पर गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। वहीं, उस पर हमला करने वाले कैदियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर और मंजीत उर्फ मोटा राहुल के रूप में हुई है। मंजीत बुड़ैल के सोनू शाह हत्याकांड में शामिल रहा है, जबकि अमृतपाल पर सेक्टर-5 में कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर फायरिंग करने का आरोप है। फैक्ट्री एरिया में हुआ झगड़ा सेक्टर-49 थाना पुलिस के मुताबिक, जेल वार्डन तरुण ने शिकायत में बताया कि वह फैक्ट्री एरिया में ड्यूटी पर था। सुबह करीब 11:30 बजे तीनों कैदी अचानक फैक्ट्री एरिया की ओर दौड़े और वहां रखे लोहे के एंगल उठाकर आपस में झगड़ने लगे। वार्डन और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कैदियों ने धक्का-मुक्की भी की। कड़ी मशक्कत के बाद जेल स्टाफ ने स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान कैलाश चौहान को गंभीर चोटें आईं।
भिवानी के उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवानी, एम.जेड. खान की अदालत ने वर्ष 2019 के बहुचर्चित धोखाधड़ी मामले में शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने किसानों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी सज्जन सेठ के तीन बेटों रविंद्र कुमार, संजय गोयल और राजेश गोयल को दोषी करार देते हुए तीन-तीन साल के कठोर कारावास और पांच-पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 2.26 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सिवानी मंडी में आढ़त का व्यवसाय करने वाले इन आरोपियों पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का विश्वास तोड़ने का आरोप था। दोषियों ने किसानों से लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये का अनाज और नकदी उधार ली थी, जिसे बाद में हड़प लिया गया। 2019 में पीड़ित किसान बीर सिंह व अन्य की शिकायतों पर सिवानी थाना पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इन धाराओं में पाए गए दोषी अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर तीनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (IPC) की निम्नलिखित धाराओं के तहत दोषी माना: निःशुल्क पैरवी और 6 साल का कानूनी संघर्ष लगभग छह साल तक चले इस लंबे ट्रायल में किसानों का पक्ष एडवोकेट कृष्ण श्योराण, एडवोकेट हरदीप सिंह सुंदरिया और कुलदीप खोड ने मजबूती से रखा। विशेष बात यह रही कि इन वकीलों ने पीड़ित किसानों के लिए यह पैरवी पूरी तरह निःशुल्क की। पड़ोसी राज्यों तक फैला था ठगी का जाल एडवोकेट हरदीप सिंह सुंदरिया ने बताया कि दोषियों की ठगी का दायरा केवल सिवानी तक सीमित नहीं था, बल्कि राजस्थान के निकटवर्ती सिद्धमुख क्षेत्र तक फैला हुआ था। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान की राजगढ़ कोर्ट में भी कई मामले अभी विचाराधीन हैं। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि सिवानी कोर्ट का यह निर्णय ऐसे ठगों के लिए एक बड़ी मिसाल बनेगा।
दतिया की भांडेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के नारी शक्ति को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में शनिवार शाम भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। पीतांबरा पीठ राजगढ़ चौराहे पर शाम करीब साढ़े 5 बजे महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं और नगर की मातृ शक्ति ने विधायक फूलसिंह बरैया का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी और फूलसिंह बरैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि नारी शक्ति के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कांग्रेस नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस नेताओं द्वारा इस तरह के बयान दोहराए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
किसानों को मिलने वाली सब्सिडी युक्त यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सालमगढ़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम और सालमगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध यूरिया परिवहन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 110 बैग यूरिया खाद और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद चंद्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। सालमगढ़ थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि सालमगढ़ क्षेत्र से अवैध रूप से यूरिया खाद भरकर घाटोल की ओर ले जाई जा रही है। सालमगढ़-घंटाली रोड पर नाकाबंदी, पिकअप पकड़ी सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर सालमगढ़-घंटाली रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक तिरपाल से ढकी पिकअप वाहन संख्या आरजे-03-जीए-7027 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) कंपनी के ‘भारत यूरिया 46 प्रतिशत नाइट्रोजन’ के 110 बैग पाए गए, जिनका वजन प्रति बैग 45 किलो था। वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई वाहन चालक से यूरिया खाद के क्रय-विक्रय से संबंधित बिल या अनुमति पत्र मांगे गए, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह यूरिया सालमगढ़ स्थित मैसर्स डीलर मांगीलाल पन्नालाल जैन (प्रवीण जैन) की दुकान से अवैध रूप से भरवाया गया था और घाटोल क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब्त किए गए सभी 110 बैग यूरिया को लैम्प्स सालमगढ़ के गोदाम में सुरक्षित रखवाया है। वहीं, पिकअप वाहन को डिटेन कर सालमगढ़ थाने में खड़ा किया गया है। दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी इस मामले में वाहन चालक शंकर पिता धनजी, निवासी रूजिया, थाना घाटोल और परिचालक गुलाब पिता हीरालाल गायरी, निवासी देलवाड़ा लोकिया, थाना घाटोल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आवश्यक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अवैध यूरिया सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसानों के लिए निर्धारित खाद की कालाबाजारी और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में लगातार निगरानी रखते हुए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
धार जिले की सरदारपुर सब जेल में शनिवार शाम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के जिला सचिव प्रदीप कुमार सोनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जेल परिसर में बंदियों के लिए विधिक सहायता एवं विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर के दौरान जिला सचिव सोनी ने बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं और उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बंदी को न्याय पाने का अधिकार है और प्राधिकरण के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेशी की स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। सचिव ने जमानती धाराओं में बंद बंदियों की जमानत याचिकाएं शीघ्र अधिवक्ताओं के माध्यम से प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उन बंदियों की भी जानकारी ली जिनकी जमानत स्वीकृत होने के बावजूद जमानतदार के अभाव में वे जेल में हैं, या जो जुर्माना अदा न कर पाने के कारण सजा भुगत रहे हैं। सजायाफ्ता बंदियों से उनकी अपील की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बंदियों ने अपने प्रकरणों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिनका मौके पर ही निराकरण करते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए। निरीक्षण और शिविर में सहायक जेल अधीक्षक संजय कुमार परमार, वारंट शाखा प्रभारी सियाराम लिमनपुरे, तकनीकी सहायक दुर्गाशंकर मरोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पानीपत जिले में इसराना पुलिस ने 9 दिसंबर की रात किराना दुकान में घुसकर मारपीट और चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इसराना का रहने वाला अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी अमित उर्फ मीता के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। शुक्रवार शाम मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिजावा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गुनाह कबूल किया पूछताछ में आरोपी अमित ने स्वीकार किया कि उसने पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी ओमवीर और अनिल उर्फ प्राण, और एक फरार चल रहे अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा और लोहे की पाइप बरामद की है। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा वहीं पूछताछ के बाद अमित उर्फ मीता, ओमवीर और अनिल उर्फ प्राण को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दे कि इसराना के रहने वाले गीता पत्नी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर के आगे परचून की दुकान है। डंडे और नुकीले हथियार से किया हमला 9 दिसंबर की रात 2:30 बजे जब वह और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, तब किसी ने दुकान का शटर खटखटाया और बताया कि बाहर कोई व्यक्ति मरा पड़ा है।उनके बेटे साहिल ने जैसे ही देखने के लिए शटर ऊपर किया, तभी अमित ने अपने चार साथियों के साथ अचानक हमला कर दिया। उन्होंने साहिल पर डंडे और नुकीले हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। लूट कर मौके से हुए थे फरार जब गीता के पति धर्मपाल ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके सिर में रॉड मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। आरोपी गल्ले से 2 लाख रुपए निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए बोलेरो गाड़ी में फरार हो गए। गीता की शिकायत पर थाना इसराना में मामला दर्ज किया गया था।
जवाहर कला केन्द्र की अलंकार आर्ट गैलेरी में वाटर कलर आर्टिस्ट डॉ. सुषमा महाजन की कला प्रदर्शनी मेलोडी ऑफ कलर्स की शनिवार से शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने किया। दीया कुमारी ने यहां प्रदर्शित डॉ. सुषमा महाजन की 60 जलरंग कृतियों को निहारने और उनका बारीकी से अवलोकन करने के बाद कहा कि डॉ. सुषमा महाजन की ओर से तैयार ये कला कृतियां निश्चित ही उत्कृष्ट और अद्भुत हैं। जलरंगों में साकार होती संवेदनाएं कल्पना से परे हैं। डॉ. सुषमा द्वारा ये जल रंग कृतियां बहुत बारीकी से उकेरी गई हैं, जिनमें वाइब्रेन्ट रंग और उनकी कलात्मकता मानवीय संवेदनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दीया कुमारी ने कहा- डॉ. सुषमा महाजन वास्तव में जल रंग कला कृतियों की सिद्धस्त कलाकार हैं, वे इस वाटर कलर आर्ट की मास्टर हैं। जल रंग में महारथ रखने वाली डॉ सुषमा की यह कला प्रदेश और देश और समूचे सृजन जगत में नायब है, जो देश और दुनिया में राजस्थान की कला संस्कृति के परचम को फहरा रही है। उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन 19 जनवरी तक कला प्रेमी प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से सायं 7:30 बजे तक कर सकेंगे। इस प्रदर्शनी में लगभग 60 जलरंग कृतियां प्रदर्शित की गईं हैं। इनमें 22 नई कृतियां विशेष रूप से इस प्रदर्शनी के लिए तैयार की गई हैं। साथ ही, पेरिस, जयपुर और नई दिल्ली में पूर्व में प्रदर्शित चुनिंदा कृतियों को भी इसमें सम्मिलित किया गया।
पीथमपुर में 2 घंटे बिजली कटौती:इंडस टाउन फीडर पर मेंटेनेंस के कारण सप्लाई होगी बंद
औद्योगिक नगर पीथमपुर के कई रहवासी इलाकों में रविवार को दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, यह कटौती सुबह 8 बजे से 10 बजे तक इंडस टाउन फीडर पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण होगी। कंपनी के सहायक अभियंता अमित राज रंजन ने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु से पहले इस फीडर पर रखरखाव कार्य अत्यंत आवश्यक है, ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारु बनी रहे। ये क्षेत्र होंगे प्रभावित विद्युत आपूर्ति से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में इंडस 1, हाउसिंग कॉलोनी, राम रतन नगर और यूनिवर्सल कॉलोनी शामिल हैं। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
विदिशा के जैन मंदिरों में भगवान आदिनाथ स्वामी का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के जैन मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मंदिरों में मिष्ठान वितरण किया गया। हरिपुरा स्थित शीतलधाम में भगवान श्री आदिनाथ स्वामी का भव्य महामस्तकाभिषेक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शीतलधाम पहुंचे और धर्मलाभ लिया। निर्वाण महोत्सव के अवसर पर शीतलधाम को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में नजर आया। शीतलधाम में बाल ब्रह्मचारी तरुण भैया के निर्देशन में बर्रो वाले बाबा आदिब्रह्मा भगवान आदिनाथ स्वामी की प्राचीन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक हुआ। निर्यापक मुनि श्री संभव सागर महाराज के मुखारविंद से ऋद्धि मंत्रों के साथ वृहद शांतिधारा कराई गई तथा भगवान के सहस्त्रनामों का उच्चारण किया गया। इस दौरान 1008 कलशों से भगवान का अभिषेक किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन-पाठ कर बड़े बाबा को निर्वाण लड्डू चढ़ाया। मुनि बोले- आदिनाथ ने मानव सभ्यता की नींव रखीइस अवसर पर निर्यापक मुनि श्री संभव सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान ऋषभदेव की निर्वाण स्थली कैलाश पर्वत पर भले ही हम आज भौतिक रूप से न पहुंच पाएं, लेकिन अपने मन और भावों से वहां अवश्य पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि युग के आदि में हिमालय के विशाल प्रांगण में आदिनाथ भगवान 14 दिनों तक निरंतर योग निरोध में विराजमान रहे। पौष बदी 14 के दिन उन्होंने द्रव्यकर्म, भावकर्म सहित नौ कर्मों का नाश कर सिद्धत्व को प्राप्त किया। मुनि श्री ने कहा कि आत्मा से अंतरात्मा और फिर परमात्मा बनने की यह यात्रा आज भी हम सभी को आत्मबोध का मार्ग दिखाती है। उन्होंने बताया कि युग के आरंभ में जब आदिप्रभु का अवतरण हुआ, तब भोगभूमि की व्यवस्था समाप्ति की ओर थी और धर्म-कर्म का कोई स्वरूप नहीं था। ऐसे समय में भगवान आदिनाथ ने असि, मसी, कृषि, वाणिज्य और शिल्पकला का ज्ञान देकर मानवीय व्यवस्था को संभाला और मानव सभ्यता की नींव रखी। कहा- मानव जीवन को सही दिशा प्रदान कीउन्होंने कहा कि दीक्षा के बाद आदिप्रभु ने एक हजार वर्ष तक कठोर तपस्या की। केवलज्ञान की प्राप्ति के पश्चात उन्होंने धर्म का उपदेश दिया। धर्म, कर्म और मोक्ष के पुरुषार्थ के जनक आदिब्रह्मा भगवान आदिनाथ ही हैं, जिन्होंने मानव जीवन को सही दिशा प्रदान की। मुनि श्री ने अष्टापद कैलाश पर्वत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां भगवान के वे चरण आज भी विद्यमान हैं, जिन्हें इंद्र ने उकेरा था। सौधर्म इंद्र और भरत चक्रवर्ती ने जिस भाव से वहां निर्वाण कल्याणक मनाया था, उसी भाव से आज विदिशा के शीतलधाम में भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा है।
रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील स्थित अयाना गांव से लापता 35 वर्षीय युवक का शव शनिवार दोपहर अयाना–नवलक्खा मार्ग के बीच जंगल में मिला। सूचना पर पिपलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पिपलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक की पहचान जसवंत सिंह पिता मोहन सिंह, निवासी अयाना के रूप में हुई है। वह शुक्रवार सुबह घर से निकले थे, जिसके बाद से लापता थे। शनिवार को जंगल में शव मिलने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीएम के बाद थाने पहुंचे परिजन, हत्या की जांच की मांगपोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजन शव लेकर पिपलौदा थाने पहुंचे और थाने के बाहर रखकर हत्या के एंगल से जांच की मांग करने लगे। सूचना पर जावरा सीएसपी युवराज सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी रमेश कोली और सीएसपी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी परिजनों के साथ थाने पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग की। आखिरी बार दो लोगों के साथ देखा गयापरिजनों ने पुलिस को बताया कि जसवंत को आखिरी बार दो अलग-अलग लोगों के साथ बाइक पर देखा गया था। परिजनों की मांग है कि उन दोनों से पूछताछ की जाए। पुलिस को घटनास्थल के पास शराब का एक क्वार्टर और सल्फास मिलने की जानकारी भी दी गई है। मृतक के हाथ की कोहनी पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर गांव लौटे। मृतक का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। मृतक जसवंत सिंह शादीशुदा थे। उनके दो बच्चे हैं—एक 7 वर्षीय बेटा और 3 वर्षीय बेटी। वह होल मशीन ड्रिलिंग का कार्य करते थे। थाना प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। जिन लोगों के साथ मृतक को देखे जाने की बात सामने आई है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
हरियाणा के रोहतक जिले के महम में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा के सदस्यों और पुलिस के बीच उस समय तनाव पैदा हो गया, जब प्रदर्शनकारी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे। पुलिस द्वारा अंदर जाने से रोके जाने पर मजदूरों ने सांसद के गेट के सामने ही डेरा डाल दिया और जमकर नारेबाजी की। अंततः तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। सांसद आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा मजदूरों का जत्था जैसे ही सांसद रामचंद्र जांगड़ा के आवास पर पहुँचा, पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़ गए कि वे ज्ञापन केवल सांसद को ही सौंपेंगे। पुलिस और मजदूरों के बीच काफी देर तक तीखी बहस हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांसद मजदूरों की आवाज को अनसुना कर रहे हैं और पुलिस का सहारा लेकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पोर्टल बंद होने से 6 लाख मजदूर प्रभावित मोर्चा के सदस्य कामरेड विनोद ने मजदूरों की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि: सरकार और अधिकारियों पर तीखा हमला मजदूर नेताओं ने सरकार के उस दावे पर सवाल उठाए जिसमें रजिस्टर्ड मजदूरों को 'फर्जी' बताया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि मजदूर फर्जी हैं, तो उन्हें वेरीफाई करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल मजदूरों के हक छीनने का प्रयास कर रही है। मनरेगा का नाम बदलने पर जताया विरोध कामरेड विनोद ने मनरेगा (MGNREGA) का नाम बदलकर 'वीबी जी राम जी' किए जाने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा: फरवरी में बड़े आंदोलन की चेतावनी संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो फरवरी माह में प्रदेश स्तरीय बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने दो-टूक कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए स्वयं प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।
भोपाल में महाभारत समागम का दूसरा दिन:पांचाली, दुशासन वध, उर्वशी और शिखंडी के मंचन ने बांधा समा
वीर भारत न्यास की ओर से आयोजित महाभारत समागम के दूसरे दिन महाभारत की कथाएं नृत्य-नाट्य की विविध शैलियों में सजीव हुईं। श्रीलंका और पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी परंपरागत विधाओं में महाभारत के प्रसंग प्रस्तुत कर दर्शकों को भारतीय सभ्यता की गहराई और विस्तार से रूबरू कराया। कार्यक्रम के बहिरंग मंच पर कोलंबो स्थित एके फोक आर्ट रिसर्च सेंटर की संगीत-नाट्य प्रस्तुति ‘पांचाली’ ने भावनाओं और वीरता का सशक्त संसार रचा। इससे पहले पूर्वरंग में कथकली शैली में ‘दुशासन वध’, मणिपुर से आई नृत्य नाटिका ‘उर्वशी’ और अंतरंग मंच पर दिल्ली के रंगकर्मियों द्वारा प्रस्तुत ‘शिखंडी’ का मंचन हुआ। पांचाली: भीम-हनुमान संवाद ने किया भावविभोर बहिरंग मंच पर प्रस्तुत ‘पांचाली’ में महाभारत का एक मार्मिक और प्रेरक प्रसंग दिखाया गया। कथा की शुरुआत बदरिकाश्रम से होती है, जहां द्रौपदी प्रकृति के सौंदर्य में डूबी हैं। एक दिव्य पुष्प उन्हें और पुष्प पाने की इच्छा से भर देता है। इस इच्छा की पूर्ति के लिए भीम वन की ओर निकलते हैं। घने जंगल में भीम का सामना हनुमान से होता है। बार-बार प्रयास के बावजूद जब भीम असफल होते हैं, तब उन्हें अपनी सीमाओं का बोध होता है। हनुमान स्वयं को भीम का भाई बताते हैं और भविष्य में अर्जुन के रथ पर विराजमान होकर साथ देने का वचन देते हैं। यह दृश्य दर्शकों के लिए गहरे भावनात्मक प्रभाव वाला रहा। आगे की कथा में भीम राक्षसों का संहार करते हैं, कुबेर से पुष्प तोड़ने की अनुमति मिलती है और अंततः पांडवों का पुनर्मिलन होता है। अर्जुन का इंद्रलोक से दिव्य अस्त्र-शस्त्र लेकर लौटना और भाइयों से मिलन पारिवारिक एकता और भावी युद्ध की तैयारी को प्रभावी ढंग से दर्शाता है। शिखंडी: पहचान और स्वीकार्यता की लड़ाई अंतरंग मंच पर प्रस्तुत नाटक ‘शिखंडी’ ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया। यह प्रस्तुति उस पात्र की आंतरिक लड़ाई को सामने लाती है, जिसे इतिहास ने लंबे समय तक हाशिये पर रखा। कुरुक्षेत्र की रणभूमि में खड़ा शिखंडी केवल युद्ध नहीं लड़ रहा, बल्कि अपनी पहचान, मानवीय गरिमा और सामाजिक स्वीकार्यता की लड़ाई भी लड़ रहा है। समकालीन संदर्भों से जुड़ा यह नाटक अब तक देश-विदेश में 75 से अधिक बार मंचित हो चुका है। उर्वशी: अहंकार से विनम्रता तक की यात्रा मणिपुरी नृत्य नाटिका ‘उर्वशी गी नपाल’ में अहंकार के दुष्परिणामों को कोमल नृत्य और आध्यात्मिक भाव के साथ प्रस्तुत किया गया। नर-नारायण की तपस्या, उर्वशी की उत्पत्ति, उसके अहंकार और दुर्वासा के शाप तक की कथा दर्शकों को यह संदेश देती है कि सच्चा सौंदर्य विनम्रता में है। कथकली में दुशासन वध का तीव्र प्रभाव पूर्वरंग में कथकली नृत्य नाटिका ‘दुशासन वध’ ने धर्म और अधर्म के संघर्ष को तीव्रता से उकेरा। अर्जुन का मोह, कृष्ण का गीता उपदेश और विराट रूप दर्शन के बाद भीम-दुशासन का भीषण युद्ध नेत्राभिनय और सशक्त मुद्राओं के साथ प्रस्तुत किया गया। अंत में दुशासन वध के साथ द्रौपदी के अपमान का प्रतिशोध पूरा होता है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत महाभारत समागम के अंतर्गत सभ्यताओं के संघर्ष पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विश्वप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक पीटर ब्रुक की चर्चित फिल्म ‘द महाभारत’ का प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और युवा फिल्म देखने पहुंचे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माछीवाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री चरण कमल साहिब में नतमस्तक होने के दौरान सिख मर्यादा के कथित उल्लंघन का मामला गरमा गया है। गुरदासपुर निवासी अमरजोत सिंह ने इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता अमरजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान सामने आई एक तस्वीर में मुख्यमंत्री के साथ उनका एक हथियारबंद सुरक्षाकर्मी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में बिल्कुल पास खड़ा दिखाई दे रहा है। अमरजोत सिंह के अनुसार, गुरु साहिब की हजूरी में हथियारों का इस तरह प्रदर्शन मर्यादा का बड़ा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गुरु घर में सभी समान हैं और वहां किसी भी पद या सरकारी शक्ति का प्रदर्शन करना परोक्ष रूप से बेअदबी की श्रेणी में आता है। साथ आए भाजपा नेताओं पर भी उठाए सवाल अमरजोत सिंह ने सवाल उठाया कि मौके पर मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस मर्यादा उल्लंघन पर आपत्ति क्यों नहीं जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मौजूद सिख भाजपा नेताओं रणजीत गिल, तजिंदर सिंह सरां और भूपेंद्र चीमा पर भी सवाल खड़े किए, कि मर्यादा की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने सुरक्षाकर्मी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। अमरजोत सिंह ने सिख संगत की भावनाओं का हवाला देते हुए जत्थेदार साहब से मांग की है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब कर स्पष्टीकरण लिया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की भी मांग की है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भूमिका की समीक्षा की मांग उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भूमिका की समीक्षा करने की भी मांग की, ताकि यह पता चल सके कि मर्यादा की रक्षा में लापरवाही क्यों बरती गई। अमरजोत सिंह ने भविष्य में किसी भी गुरुद्वारा साहिब के भीतर हथियारबंद सुरक्षा की मौजूदगी के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की भी अपील की, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। अमरजोत सिंह ने उम्मीद जताई है कि सिख कौम की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब इस मामले में उचित और दृढ़ निर्णय लेगी।
चौमूं में शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई चौमूं के भोजलावा रोड स्थित रानी बांध क्षेत्र में की गई, जहां भूमाफियाओं द्वारा लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण और तारबंदी की जा रही थी। जेडीए प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण के बाद यह अभियान चलाया। जेडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों की सहायता से सभी अवैध निर्माणों और कब्जों को ध्वस्त कर हटाया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व जेडीए जोन प्रवर्तन अधिकारी मनीष शर्मा ने किया। उनके साथ जेडीए के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बल भी मौजूद रहे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना जेडीए की प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। जेडीए प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने शनिवार को देवास जिले में लगातार जांच की। इसी क्रम में, जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान और उनकी टीम ने स्लीपर यात्री बसों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया। शहर के मक्सी रोड पर स्लीपर कोच यात्री बसों को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान, परिवहन अधिकारी ने स्लीपर बसों के लिए निर्धारित सरकारी मापदंडों की सख्ती से जांच की। इसमें अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार, पार्टीशन गेट, स्लाइडर और पैनिक बटन जैसे सुरक्षा उपकरण शामिल थे। इस अभियान के तहत, जिन बसों में चालक सीट के पीछे पार्टीशन गेट पाए गए, उन्हें मौके पर ही हटवाया गया। संबंधित बस संचालकों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। दिन भर चली इस चेकिंग कार्रवाई में कुल 55 यात्री बसों की जांच की गई। इनमें से 3 वाहनों में तत्काल पार्टीशन गेट हटवाए गए और अन्य आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। जांच के दौरान, 7 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिससे 58 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। जिन वाहनों में कमियां पाई गईं, उनके मालिकों को परिवहन अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द इन कमियों को पूरा कर भौतिक सत्यापन के लिए परिवहन कार्यालय में वाहन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। परिवहन कार्यालय ने स्लीपर यात्री बसों के मालिकों को निर्धारित सुरक्षा मापदंडों को पूरा करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। निर्धारित समय सीमा में सुरक्षा मापदंड पूरे न होने की स्थिति में, परिवहन कार्यालय द्वारा फिटनेस निरस्तीकरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कल रविवार को दतिया जिले के दौरे पर रहेंगी। वे अपने परिवार के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी और प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ में दर्शन-पूजन करेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री गुप्ता ट्रेन नंबर 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस से शाम 6:56 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद वे शाम 7:10 बजे सड़क मार्ग से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगी और शाम 7:40 बजे मां पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री रात 8:00 बजे पीतांबरा मंदिर में विधिवत दर्शन एवं पूजन करेंगी। इसके उपरांत, वे रात 8:45 बजे मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी। कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री रात 10:00 बजे दतिया से पुनः झांसी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी (सीआरपीएफ) की सुरक्षा प्राप्त है। उनके भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा, पायलट और फॉलो व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा की ओर से जोधपुर के बनाड़ रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में किसान केसरी स्वर्गीय बलदेव राम मिर्धा की 138वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों और युवाओं ने मिर्धा के योगदान को याद करते हुए उन्हें राजस्थान के महान किसान नेता, समाज सुधारक और शिक्षा प्रचारक के रूप में नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल ने कहा कि मरुभूमि की धरती पर जन्मे किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा ने किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया और शिक्षा को सामाजिक बदलाव का सबसे मजबूत माध्यम बनाया। उन्होंने संपूर्ण मारवाड़ क्षेत्र में किसान विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थान और छात्रावास स्थापित कर शिक्षा की अलख जगाई। मिर्धा के त्याग, सेवा और संघर्ष से प्रेरणा लें युवा बेनीवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मिर्धा के त्याग, सेवा और संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाएं और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। मिर्धा का जीवन किसानों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए आज भी प्रेरणास्रोत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मिर्धा का जीवन किसानों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए आज भी प्रेरणास्रोत है। उनका योगदान केवल किसान आंदोलन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने सामाजिक समानता, शिक्षा और जागरूकता को नई दिशा दी। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बुधाराम चौधरी, एडवोकेट एम.आर. डेलू, श्रवण मुंदियाडा सिलारी, भागीरथ कड़वासरा, एडवोकेट जितेंद्र पाराशरिया, एडवोकेट सीताराम बेनीवाल, एडवोकेट कल्याण चौधरी, रामदयाल डूडी, भियाराम पोटलिया, शिक्षक नेता अशोक खुडखुडिया, आदर्श जाट महासभा शहर जिला अध्यक्ष दिनेश खुडखुडिया, खेमाराम पापड़ा, सुरेश प्रजापत, आर.के. मेघवाल, बी.एल. जाखड़ सहित विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
टोंक में शनिवार को एक काले रंग की थार गाडी के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अपराध करने की आशंका में गिरफ्तार किया है। उनियारा थाने के ASI रतन लाल मीणा ने बताया- आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक थार गाड़ी में 5 संदिग्ध व्यक्ति अपराध करने के आशय से उनियारा इलाके में घूम रहे है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उनियारा थाना पुलिस ने ASP रतनलाल भार्गव के आदेश पर उनियारा DSP आकांक्षा कुमारी और थाना प्रभारी कालूराम के निर्देशन में SP राजेश कुमार मीणा की ओर से चलाए जा रहे संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़ अभियान के तहत इन लोगों को पकड़ने के लिए थाने से रवाना हुए। आरोपियों ने पुलिस को देखकर सवाई माधोपुर की ओर कार को दौड़ाया। फिर पुलिस ने आरोपियों की काले रंग की थार गाडी को बंसल पेट्रोल पंप के आगे शराब के ठेके के पास बड़ी मुश्किल से रुकवाया और उसमें सवार 5 लोगों से पूछताछ की गई। उनसे गाड़ी के कागजात भी मांगे, लेकिन उसमें सवार लोग स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। फिर पुलिस ने उनकी कार और उनकी तलाशी ली। इस दौरान 6 मोबाइल फोन, 2 लोहे के पाइप गाडी में रखे हुए मिले। इससे आपराधिक प्रवृत्ति के प्रतीत लगने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी राजकुमार (27) पुत्र रामदयाल मीणा निवासी बनोठा थाना सुरवाल जिला सवाई माधोपुर, बहादुर सिंह (25) पुत्र नरेन्द्र सिंह पवार राजपूत निवासी सीमेंट फैक्ट्री जीजी क्वार्टर के पास बजरिया थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, ऋषि कुमार (20) पुत्र तरुण कुमार निवासी सीमेंट फैक्ट्री जीजी क्वार्टर के पास बजरिया थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, हेमेन्द्र सिंह (19) पुत्र घलपत सिंह नरुखा निवासी साहु नगर थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, गणपत (19) पुत्र राधेश्याम खटीक निवासी थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
सहकार भारती का मऊगंज में चार दिवसीय प्रवास:योजनाओं के जमीनी स्तर तक का निरीक्षण, आत्मनिर्भरता पर जोर
सहकार भारती के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारियों ने मऊगंज जिले का चार दिवसीय दौरा किया। इस प्रवास का उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और किसानों और छोटे उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना था। प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता से जुड़ी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का निरीक्षण किया और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। सहकार भारती के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रमुख कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 16 से 19 जनवरी 2026 तक मऊगंज जिले का भ्रमण किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रीवा संभाग के कई जिलों में सहकारिता से जुड़ी गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शुक्ल, विभाग प्रमुख संजय पाण्डेय, प्रदेश सह-संयोजक (सौर ऊर्जा) संजय गौतम और जिला महामंत्री राजीव पाण्डेय शामिल थे। पदाधिकारियों ने सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों, महिला समूहों और छोटे उद्यमियों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की। उन्होंने लोगों को सहकारिता से जुड़कर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रवास के दौरान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहकारिता की भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। इसमें अक्षय ऊर्जा को अपनाकर गांवों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। संगठनात्मक बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भविष्य की कार्ययोजना तय की गई, ताकि सहकारिता आंदोलन को और अधिक मजबूत किया जा सके। इस चार दिवसीय प्रवास से मऊगंज सहित पूरे रीवा संभाग में सहकारिता आंदोलन को नई गति मिलने की उम्मीद है। इससे किसानों और युवाओं को रोजगार व समृद्धि के नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
धार की भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड हवन-पूजन की मांग को लेकर जैन समाज ने शनिवार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम राहुल गुप्ता को दिया गया। जैन समाज के सदस्य पैदल रैली के रूप में धार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। ज्ञापन सौंपते हुए जैन समाज के विजय मेहता ने बताया कि विश्व जानता है कि मां सरस्वती का प्रमुख मंदिर धार में स्थित है, जिसे महाराजा भोज ने अपने शासनकाल में विकसित किया था। भोज कालीन समय से ही यहां मां सरस्वती की निरंतर पूजा-अर्चना होती आ रही है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के अनुसार प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन अखंड पूजा की परंपरा रही है। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा पुरातत्व विभाग के माध्यम से जारी आदेश के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक मां सरस्वती की अखंड हवन-पूजा हिंदू समाज को निर्विघ्न रूप से करने की अनुमति दी गई है। इसी क्रम में जैन समाज ने 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड हवन-पूजन शांतिपूर्ण ढंग से कराने की मांग की। ज्ञापन में प्रशासन से शांति, सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे।
करनाल जिले में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध सप्लाई के एक पुराने मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान इस नेटवर्क की परतें खुलीं और संबंधित मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। यह मामला 12 जनवरी का है, जब ब्यूरो की करनाल यूनिट ने गांव सालवन निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। प्राथमिक पूछताछ में अवैध दवाइयों की सप्लाई से जुड़े स्थानीय लोगों के इनपुट मिले थे। यह हुआ था बरामद मेटिडकल स्टोर की मिली थी संलिप्तता पूछताछ के दौरान गांव सालवन स्थित अनिल मेडिकल स्टोर की संलिप्तता सामने आई। सूचना मिलने पर जिला ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर रितु मेहला ने कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर की जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि नशा तस्करी में दवा कारोबार का दुरुपयोग किया जा रहा था। नशा तस्करी में थी भूमिका यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर ऋषीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार के साथी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में अनिल कुमार की मेडिकल स्टोर के मालिक के रूप में सक्रिय भूमिका सामने आई है। आरोपी मुकेश कुमार को पहले तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिससे नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिले थे। अब गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का ध्यान अब इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों और मुख्य सप्लायरों तक पहुंचने पर केंद्रित है।
उमरदा में पारंपरिक हेलों की टक्कर रोकी गई:पुलिस-प्रशासन ने बल तैनात कर प्रतिबंध का पालन कराया
बुरहानपुर जिले के उमरदा गांव में शनिवार को होने वाली पारंपरिक हेलों (बैलों) की टक्कर को पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया। शिकारपुरा थाना क्षेत्र के तहत यह आयोजन नहीं होने दिया गया। इस दौरान नेपानगर तहसीलदार दिनेश भेवंदिया और शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, हर साल यहां मेले का आयोजन होता है, जिसमें आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में अपने सजे-धजे हेलों बैल लेकर आते थे। पुरानी परंपरा के अनुसार, ढोल-ताशों के साथ धूमधाम से इन हेलों की टक्कर कराई जाती थी। प्रतिबंध के बावजूद आयोजन होते हैंहालांकि, शासन द्वारा हेलों की टक्कर पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद ग्रामीण अक्सर ऐसे आयोजन करते रहे हैं। इस बार पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और तहसीलदार दिनेश भेवंदिया ने आयोजन रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की थी। इसमें ग्राम पंचायत उमरदा के सरपंच, उपसरपंच और सदस्यों का भी सहयोग मिला। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी किसी भी स्थान पर होने वाली पारंपरिक हेलों की टक्कर पर रोक लगाई जाएगी। हेलों का परिवहन करने वाले वाहनों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग की मदद से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अवैधानिक परिवहन के लिए एक से अधिक अपराध करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जा सकता है। तहसीलदार दिनेश भेवंदिया ने बताया कि इस प्रकार की हेलों की टक्कर से न केवल पशुओं के प्रति क्रूरता होती है, बल्कि इससे समाज के विभिन्न समुदायों के बीच कटुता और वैमनस्यता भी उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि इन तनावों के दूरगामी परिणाम अपराध के रूप में सामने आते हैं, और पूर्व में भी ऐसी घटनाओं के कारण विभिन्न समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ है।
राजगढ़ जिले के मोहनपुरा क्षेत्र में बनी विश्व की सबसे बड़ी प्रेशराइज्ड एरिगेशन परियोजना अब छत्तीसगढ़ की खेती का रास्ता तय कर रही है। इसी परियोजना को नजदीक से देखने और समझने के लिए छत्तीसगढ़ से अधिकारियों और किसानों का 58 सदस्यीय दल शनिवार को राजगढ़ पहुंचा। दल ने मोहनपुरा के लगदरिया पंप हाउस से भ्रमण की शुरुआत की। शनिवार सुबह करीब 10 बजे दल लगदरिया पंप हाउस पहुंचा, जहां मालवी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। यहां परियोजना प्रशासक विकास राजोरिया और शुभंकर विश्वास ने दाबयुक्त सिंचाई प्रणाली की तकनीकी जानकारी दी। पंप हाउस से किस तरह पानी लिफ्ट होकर पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पहुंचता है, इसका लाइव प्रदर्शन दिखाया गया। छत्तीसगढ़ के सीएम ने भेजा दलयह भ्रमण दल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राजगढ़ आया है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री साय ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।इससे पहले उन्होंने भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्वयं मोहनपुरा–कुंडलिया परियोजना का प्रेजेंटेशन समझा था। इसके बाद जशपुर जिले के बगिया में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया। दल में जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत ऊइके, एसई आलोक अग्रवाल, ईई संदीप दुबे,विपिन तिवारी, मिलिंद मृदुकर सहित अन्य अधिकारी और किसान शामिल हैं।पहले दिन दल ने लगदरिया और आरबीसी पंप हाउस का निरीक्षण किया।इसके बाद माचलपुर सहित आसपास के गांवों में जाकर किसानों से सीधी चर्चा की गई। पथरीली जमीन पर सिंचाई देख चौंके अधिकारीऊबड़-खाबड़ और पथरीली जमीन पर प्रभावी सिंचाई देखकर छत्तीसगढ़ से आए अधिकारी और किसान हैरान दिखे।उनका कहना था कि जहां नहरें सीमित साबित होती हैं, वहां दाबयुक्त प्रणाली खेती को नई दिशा दे रही है। रविवार को दल कुंडलिया परियोजना क्षेत्र का भ्रमण करेगा। यहां किसान समूहों की कार्यप्रणाली,फसल चक्र और सामूहिक जल प्रबंधन को समझा जाएगा। बगिया में 13 गांवों तक पहुंचेगा पानीछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रस्तावित बगिया परियोजना के तहत 13 गांवों को दाबयुक्त सिंचाई से जोड़ा जाएगा।डेम से सीधे पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचेगा।इससे नहरों से होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी और कम पानी में अधिक क्षेत्र सिंचित हो सकेगा।

