डिजिटल समाचार स्रोत

नीमच में युवक ने बाड़े में लगाई फांसी:पिता ने कहा- कॉल डिटेल से सामने आएगा मौत का सच

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली चंद्रावत में सोमवार रात एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक विवेक पिता शंभूलाल रावत अपने घर के पास एक बाड़े में बने कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह सिटी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता शंभूलाल रावत ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने पुलिस से गहन जांच की गुहार लगाते हुए कहा कि विवेक किसी दबाव में था और उसकी कॉल डिटेल से ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। अनौपचारिक सूत्रों के अनुसार, नेवड़ की एक युवती युवक पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। यह भी चर्चा है कि जिस समय विवेक ने फांसी लगाई, उस वक्त वह फोन पर बात कर रहा था। पुलिस अब मोबाइल रिकॉर्ड और परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:41 pm

ट्रेन हादसे में पैर गंवाए, बनीं शिक्षिका:बुलंदशहर के इंटर कॉलेज में पढ़ा रही हैं राशि अवस्थी, बोलीं- ट्रेन के हॉर्न से भी लगता है डर

बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित डॉ. अनूपलाल बंसल बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका राशि अवस्थी अपने असाधारण संघर्ष और दृढ़ता के लिए जानी जाती हैं। ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर गंवाने के बावजूद उन्होंने शिक्षा जारी रखी और शिक्षिका के पद पर चयनित होकर पिछले चार वर्षों से छात्राओं को पढ़ा रही हैं। राशि अवस्थी मूल रूप से लखीमपुर खीरी के बेहजम निवासी किसान शिवदयाल अवस्थी की बेटी हैं। यह दुर्घटना जनवरी 2011 में हुई थी, जब वह कक्षा 12 की पढ़ाई के दौरान लखनऊ जा रही थीं। ट्रेन से गिरने के कारण उनके दोनों पैर घुटनों के नीचे से काटने पड़े थे। इस गंभीर हादसे के बाद भी राशि के पिता शिवदयाल अवस्थी ने उनका पूरा समर्थन किया। उन्होंने अस्पताल से 10 दिन की छुट्टी लेकर राशि को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलवाई। अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर राशि ने पोस्ट ग्रेजुएशन और फिर लखीमपुर खीरी से बीएड की डिग्री पूरी की। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद, राशि ने वर्ष 2021 में चयन आयोग की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन शिक्षिका के पद पर हुआ और तब से वह जहांगीराबाद के डॉ. अनूपलाल बंसल इंटर कॉलेज में छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रही हैं। राशि चलने के लिए घुटनों के नीचे कैलीपर का उपयोग करती हैं और उन्हें सहारे की आवश्यकता होती है। वह बताती हैं कि उन्हें दैनिक कार्यों में काफी संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि वह अधिक देर तक खड़ी नहीं हो सकतीं और आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन दुर्घटना के बाद से राशि कभी ट्रेन में नहीं बैठी हैं। उन्हें अब ट्रेन के हॉर्न की आवाज तक से डर लगता है। वह बताती हैं कि अपने घर लखीमपुर खीरी, जो जहांगीराबाद से 325 किलोमीटर दूर है, जाने के लिए वह अपने छोटे भाई शिरीष अवस्थी के साथ बाइक पर यात्रा करना पसंद करती हैं। प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना गौतम ने बताया कि राशि छात्राओं को बहुत अच्छे से पढ़ाती हैं और सभी उन्हें बहुत स्नेह करते हैं। राशि के इस जज्बे को सभी सलाम करते हैं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:40 pm

सियाखेड़ी में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर:इलाज के दौरान मौत, हाथ-मुंह धोने के लिए घर से निकले थे

धोलापानी थाना क्षेत्र के सियाखेड़ी गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान सियाखेड़ी निवासी कालूराम (80) पुत्र भुराजी गाड़िया लोहार के रूप में हुई है। टक्कर से घायल हो गए थे बुजुर्ग जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9:30 बजे कालूराम रोज की तरह हाथ-मुंह धोने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान सड़क पर तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कालूराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और 108 एंबुलेंस बुलाई। घायल कालूराम को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे ने दी रिपोर्ट शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां परिजन एकत्र हुए। मृतक के पुत्र टिका गाड़िया लोहार ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई राधाकिशन ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:40 pm

संतकबीरनगर एसपी ने मकर संक्रांति सुरक्षा पर की बैठक:सोशल मीडिया पर नजर, घाटों पर SDRF और गोताखोर तैनात

संतकबीरनगर जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आगामी मकर संक्रांति त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक की। यह बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें एफएसएसओ प्रभारी, एलआईयू प्रभारी, डीसीआरबी प्रभारी, डायल 112 प्रभारी, यातायात प्रभारी, एसओजी प्रभारी और साइबर थाना प्रभारी भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने त्योहार के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। सभी प्रमुख घाटों, सरोवरों, नदी तटों और पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ताकि किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भीड़ वाले स्थानों, घाटों और मेला स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। स्नान करने वाले घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी और एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट पर रखा जाएगा। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। भीड़भाड़ से बचने के लिए आसपास के मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी और पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, भीड़ नियंत्रण और दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए घाटों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:39 pm

हनुमानगढ़ में हेरोइन तस्करी के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार:48.37 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद, सप्लाई नेटवर्क की जांच शुरू

पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग कार्रवाई में हेरोइन तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 48.37 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है। पहली कार्रवाई हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में हुई। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 29.52 ग्राम अवैध हेरोइन मिली। आरोपी की पहचान सिरसा जिले के चौटाला निवासी धर्मवीर उर्फ धर्मा (20) के रूप में हुई। इसी तरह, नोहर थाना पुलिस ने भी गश्त के दौरान एक अन्य संदिग्ध युवक को रोका। उसकी तलाशी में 18.85 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान नोहर निवासी वेदप्रकाश (28) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों से हेरोइन की खरीद-फरोख्त, इसके सप्लायर और संभावित खरीदारों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। प्रारंभिक जांच में इस तस्करी नेटवर्क के तार अंतरराज्यीय गिरोहों से जुड़े होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:39 pm

धमतरी में राइस मिल सील, धान-चावल की कमी मिली:उड़नदस्ता टीम ने 17190 क्विंटल धान, 35 क्विंटल चावल जब्त किया

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक राइस मिल को सील कर दिया गया है। उड़नदस्ता दल की कार्रवाई में श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल में धान और चावल के स्टॉक में भारी कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन में 3795 क्विंटल धान और 209 क्विंटल चावल कम मिला। यह कार्रवाई धमतरी जिले के नगरी विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा की गई। जिले में धान एवं चावल के भंडारण और वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर देर रात यह संयुक्त निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता जानकारी के अनुसार, दल ने गड्ढोंगरी गांव माल स्थित श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया, जिसके संचालक प्रशांत चोपड़ा हैं। निरीक्षण में अभिलेखों की तुलना में 3795.84 क्विंटल धान और 209 क्विंटल चावल की कमी पाई गई। इस गंभीर अनियमितता के बाद मिल परिसर में संग्रहित 17190.40 क्विंटल धान और 35 क्विंटल चावल जब्त कर लिया गया। जब्ती के बाद आगे की कार्रवाई जारी जब्ती की यह कार्रवाई मिल संचालक की अनुपस्थिति में मिल के मुंशी की मौजूदगी में की गई। जब्त सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए मुंशी की सुपुर्दगी में सौंपा गया है। इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और धान उपार्जन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:39 pm

पलवल में फ्री हॉलिडे के नाम पर 1.40 लाख हड़पे:क्लब कर्मचारी बनकर की कॉल; कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

पलवल जिले में 'पार्क गेट वेकेशन क्लब' के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, कृष्णा कॉलोनी के वरुण मंगला ने पुलिस को बताया कि उन्हें 7 मार्च 2025 को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उन्हें होटल पप्पन प्लाजा में एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। वहां वरुण की मुलाकात अल्का राठौड़ और मार्विन नामक व्यक्तियों से हुई, जिन्होंने खुद को 'पार्क गेट वेकेशन क्लब' का कर्मचारी बताया। क्रेडिट कार्ड के जरिए किया भुगतान आरोपियों ने वरुण को झांसा दिया कि कंपनी 15 साल तक हर साल सात दिनों के लिए देश-विदेश में रहने और खाने का मुफ्त इंतजाम करेगी। उनकी बातों में आकर वरुण ने 1 लाख 40 हजार रुपए की सदस्यता ले ली, जिसका भुगतान उन्होंने क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। भुगतान के बाद उन्हें बुकलेट, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट वाउचर जैसे दस्तावेज भी दिए गए। राजस्थान का हॉलिडे पैकेज बुक कराया विश्वास जीतने के लिए अल्का राठौड़ ने शुरुआत में राजस्थान के रणथंभौर का एक हॉलिडे पैकेज बुक कराया, जिसका लाभ वरुण ने उठाया। हालांकि, रणथंभौर से लौटने के बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। मई 2025 में अल्का ने वरुण को फोन कर बताया कि उसने कंपनी छोड़ दी है। जब पीड़ित कंपनी के ओखला (दिल्ली) स्थित पंजीकृत कार्यालय पहुंचे, तो वहां कंपनी का कोई नामोनिशान नहीं मिला। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच करने पर पता चला कि कार्यालय का किरायानामा सोहन लाल मीणा नामक व्यक्ति के नाम पर था। पीड़ित का आरोप है कि इस गिरोह ने उनके साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी ठगा है। शहर थाना पलवल पुलिस ने शिकायत शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:38 pm

कौशांबी सीओ ने पभोषा मेला स्थल का निरीक्षण किया:मकर संक्रांति मेले की तैयारियों पर अधिकारियों संग की चर्चा

कौशांबी के क्षेत्राधिकारी जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय और मंझनपुर के उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को पभोषा मेला स्थल और यमुना नदी के स्नान घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पश्चिम शरीरा के थाना प्रभारी और मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान आगामी पभोषा मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन निकासी मार्गों का गहनता से जायजा लिया गया। बैरिकेडिंग और गोताखोरों की तैनाती जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। यमुना नदी के स्नान घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। इसमें गहरे जल क्षेत्रों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग लगाने और चेतावनी संकेतक स्थापित करने को कहा गया। क्षेत्राधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और मेला आयोजन समिति को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उपजिलाधिकारी मंझनपुर ने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। मेला आयोजन समिति ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद उपस्थित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:38 pm

अयोध्या में साइबर अपराधियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा:न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपियों पर कार्रवाई

अयोध्या पुलिस ने साइबर अपराध के दो फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर उनके घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया और डुग्गी मुनादी कराई गई। यह घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने अक्टूबर 2024 में इन आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पटरंगा थाने में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज इस मामले की विवेचना अयोध्या साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेश का पालन कराया और गांव में डुग्गी मुनादी के जरिए आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने की सूचना दी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि पटरंगा थाने में धारा 465, 506, 420, 34 आईपीसी और 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले में एहरार पुत्र सिराज अहमद और अनस पुत्र सिराज अहमद, निवासी गेरौंडा, थाना पटरंगा वांछित हैं। फैजाबाद के जे.एम. सेकंड न्यायालय द्वारा दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बावजूद आरोपियों के न्यायालय में पेश न होने पर अदालत ने उन्हें धारा 82 सीआरपीसी के तहत फरार घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनके घर के मुख्य दरवाजे पर उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया और आरोपियों की माता शहनाज को नोटिस की एक प्रति तामील कराई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी जल्द न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या पुलिस ने यह भी कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:38 pm

रायपुर में 190 युवाओं को मिला रोजगार:ITI में युवा दिवस में प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, उद्योगों और प्लांट में हुई भर्ती

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना रहा। मेले में 16 प्रतिष्ठित संस्थानों और कंपनियों ने भाग लिया। कुल 250 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। जिनमें से 190 प्रतिभागियों का कई पदों के लिए चयन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलने से यह आयोजन युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य नरेन्द्र उपाध्याय ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। युवाओं से कुशल, सक्षम एवं सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षण अधीक्षक संजय ठाकुर, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी शिवचरण हिरवानी, प्लेसमेंट एडवाइजर पवन बारले, प्लेसमेंट अधिकारी सुधा ठाकुर सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:38 pm

करौली में सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया:पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित, प्रभारी मंत्री ने नवाजा

करौली जिला मुख्यालय पर 10वें सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उनकी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। इनमें सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए कैंटीन संबंधी लाइसेंस का नवीनीकरण जिला मुख्यालय पर ही किए जाने, ईसीएचएस में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति, सैनिक कल्याण कॉम्प्लेक्स का निर्माण तथा शहीद कैप्टन कमल राम के नाम पर किसी स्कूल, कॉलेज या अस्पताल का नामकरण शामिल था। कई मांगें भी उठाईइसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर पूर्व सैनिकों को मिलने वाले 12 प्रतिशत आरक्षण को पुनः बहाल करने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान यह आरक्षण जातिगत आरक्षण में विभाजित कर दिया गया था, जिससे सभी वर्गों के पूर्व सैनिकों को नुकसान हुआ। उन्होंने इस निर्णय में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासनकार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा सैनिकों के शौर्य और बलिदान से सुनिश्चित होती है। उन्होंने करौली जिले के उन सैनिकों के प्रति समाज और सरकार की कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने देश सेवा में शहादत दी। मंत्री ने कहा कि सैनिकों की सुरक्षा और उनके कल्याण की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज की भी है। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और बताया कि जिले में 7,821 पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार निवास करते हैं। इस अवसर पर मंत्री ने जिले में पूर्व सैनिकों के लिए एक विशेष कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजने, कैप्टन कमल राम वीसी के नाम पर किसी एक संस्थान का नामकरण कराने तथा लाइसेंस के ऑनलाइन सत्यापन के बाद जिला मुख्यालय पर ही लाइसेंस जारी करने की बात कही। उन्होंने पूर्व सैनिकों से युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें अनुशासन व देशभक्ति की भावना से प्रशिक्षित करने की अपील भी की।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:37 pm

सण्डीला को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर:नेमिषारण्य मंडल के गठन के बीच मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेमिषारण्य धाम को नया मंडल बनाने की सुगबुगाहट के बीच, सण्डीला को पृथक जिला घोषित करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। 'सण्डीला जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा' ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है, जिसमें जनहित में सण्डीला को जिला बनाने की अपील की गई है। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने बताया कि शासन स्तर पर हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी को मिलाकर नेमिषारण्य धाम को मंडल बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। मोर्चा का तर्क है कि सण्डीला इन तीनों जनपदों के मध्य स्थित है, इसलिए इसे जिला बनाना न्यायसंगत होगा। मोर्चा का मानना है कि सण्डीला को जिला बनाने से न केवल वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। पत्र में सण्डीला की ऐतिहासिक और आर्थिक महत्ता पर प्रकाश डाला गया है। सण्डीला प्रदेश की सबसे पुरानी तहसीलों और नगर पालिकाओं में से एक है। यह क्षेत्र एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हो चुका है, जहाँ कई बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ कार्यरत हैं। मोर्चा ने दूरी की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया है। नियमों के अनुसार, जिला मुख्यालय की दूरी 35 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सण्डीला की हरदोई से दूरी 54 किलोमीटर है। कुछ गांवों के लिए यह दूरी 85 से 90 किलोमीटर तक पहुंच जाती है, जिससे स्थानीय जनता को प्रशासनिक और न्यायिक कार्यों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संघर्ष मोर्चा ने विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री इस उपेक्षा को समाप्त करेंगे और सण्डीला को जिला घोषित करेंगे। इससे आम नागरिकों को प्रशासनिक और न्यायिक सुविधाओं का लाभ सुलभ हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:37 pm

कोरबा में 2 वनकर्मियों के घर से इमारती लकड़ी जब्त:कुदमुरा में वन विभाग की कार्रवाई, 2.21 लाख की लकड़ी बरामद

कोरबा वन मंडल की टीम ने सोमवार को ग्राम कुदमुरा में अवैध लकड़ी की शिकायत पर तीन घरों में छापा मारा। इस कार्रवाई में 2 लाख 21 हजार रुपए मूल्य की इमारती लकड़ियां जब्त की गईं। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुदमुरा रेंज मुख्यालय गांव में अवैध लकड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीएफओ प्रेमलता यादव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीओ एसके सोनी के नेतृत्व में 40 वन अधिकारियों की तीन टीमें गठित की गईं। दोपहर में पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम ने आठ स्थानों पर जांच की, जिसमें रेशम विभाग कुदमुरा का परिसर भी शामिल था। साल प्रजाति की इमारती लकड़ियां जब्त जांच के दौरान सागौन और साल प्रजाति की इमारती लकड़ियां जब्त की गईं। वन विभाग की टीम ने लछन सिंह राठिया के घर और दो अन्य बाड़ियों से भी लकड़ी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुदमुरा निवासी श्याम दास, राम दास और लछन सिंह राठिया के रूप में हुई है। जब्त लकड़ियों में अधिकतर सागौन प्रजाति की हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी रामदास गांव का कोटवार है। मकान बनाने के उद्देश्य से काटे थे स्थानीय लोगों के अनुसार, ये लकड़ियां मकान बनाने के उद्देश्य से जंगल से काटकर लाई गई थीं। इससे पहले भी बालको रेंज के गढ़कटरा में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की गई थी। इस कार्रवाई में कुदमुरा, करतला, पसरखेत और बालको रेंज के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। मामले में रेशम विभाग के दो कर्मचारियों सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी संबंधित क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसके लिए एक अलग टीम भी बनाई गई है, जो लगातार जंगली क्षेत्रों में गश्त कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:37 pm

श्योपुर में बाढ़ मुआवजा घोटाला सामने आया:ललितपुरा ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की पटवारी की शिकायत

श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम ललितपुरा में वर्ष 2021 की बाढ़ के मुआवजे में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों के खातों में आने वाला मुआवजा अन्य लोगों के खातों में डाल दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, बाढ़ से हुई पशु हानि और मिट्टी कटाव का मुआवजा पीड़ितों के बजाय गांव के अन्य व्यक्तियों, जिनमें तत्कालीन पटवारी के परिजन और रिश्तेदार भी शामिल थे, के खातों में जमा कर दिया गया। यह राशि जिला प्रशासन द्वारा आरसीबी 6(4) के तहत स्वीकृत की गई थी। दरअसल, 3 अगस्त 2021 को श्योपुर जिले में आई भीषण बाढ़ ने ग्राम ललितपुरा में भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान कई गरीब परिवारों के पशुओं की मौत हो गई थी और खेतों में मिट्टी कटाव से फसल योग्य भूमि को भी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की थी। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने कई बार बड़ौदा तहसील कार्यालय में इस संबंध में शिकायत की। हालांकि, उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि प्रक्रिया में समय लगता है और जल्द ही भुगतान हो जाएगा। बाद में, जब ग्रामीणों ने सूचना के अधिकार (RTI) और अन्य माध्यमों से बाढ़ राहत से संबंधित सूची प्राप्त की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सूची में पीड़ितों के नाम पर तहसीलदार द्वारा राशि जारी होना दर्ज था, लेकिन बैंक खातों की जांच करने पर पता चला कि पैसा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चला गया था। इस अनियमितता से नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि मुआवजा राशि में गड़बड़ी करने वाले पटवारी के खिलाफ कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवारों को उनके वास्तविक नुकसान की राहत राशि शीघ्र दिलाई जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:36 pm

विधायक सलभ मणि को जान से मारने की धमकी, VIDEO:फोटो में क्रॉस का निशान लगाकर रील बनाई, गाना लगाया- हुजूर से गुस्ताखी पर माफ नहीं करेंगे

देवरिया सदर से भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक विधायक का 'सर कलम करने' की धमकी दे रहा है। इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में एक युवक सड़क पर चलते हुए डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में विधायक की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान भी बनाया गया है। इसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गईं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वीडियो किसने बनाया, कब और किस उद्देश्य से इसे प्रसारित किया गया। बताया जा रहा है कि यह मामला देवरिया जिला मुख्यालय स्थित गोरखपुर ओवरब्रिज के पास मौजूद अब्दुल शाह गनी बाबा की मजार से जुड़ा है। न्यायालय द्वारा अवैध घोषित किए जाने के बाद प्रशासन वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इस कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद से ही सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पुलिस इस धमकी भरे वीडियो को सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश के रूप में भी देख रही है। वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्द, प्रतीक और दृश्य सामग्री को कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या साजिश तो नहीं है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों या अपुष्ट वीडियो पर विश्वास न करें और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:35 pm

ग्राम सभा भूमि पर अवैध आवंटन का आरोप:अपना दल (एस) महिला मोर्चा ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ग्राम सभा की भूमि पर कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। अपना दल (एस) महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में महिलाओं और ग्रामीणों ने धरना दिया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कांती कुशवाहा ने बताया कि ग्राम दीवानीपुर की सुरक्षित व विभिन्न श्रेणी की ग्राम सभा भूमि का वर्ष 1995 के आसपास अवैध आवंटन किया गया। तत्कालीन भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अपने पुत्रों और परिजनों को जमीन आवंटित करने का आरोप है। आरोप है कि जिन लोगों को भूमि आवंटित की गई, वे पात्र नहीं थे। उनके पास पहले से ही पक्के मकान और भूमि मौजूद थी। सड़क किनारे स्थित इस कीमती ग्राम सभा भूमि को लालचवश और साजिश के तहत आवंटित किया गया, जो नियमों के विपरीत है। धरना प्रदर्शन के दौरान महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा ने मांग की कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए। सभी अवैध आवंटन निरस्त कर संबंधित गाटा नंबरों की भूमि को पुनः ग्राम सभा के खाते में दर्ज किया जाए। साथ ही, दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। महिला मंच ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:35 pm

ओवरलोडिंग-रिसायक्लिंग में मुंगेली का राइस मिल सील:कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, 9 वाहन जब्त किए

मुंगेली जिले में धान की अवैध ओवरलोडिंग और रिसायक्लिंग की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार और SP भोजराम पटेल ने उपलेटा राइस मिल का सघन निरीक्षण किया, जिसके बाद मिल को तत्काल सील कर दिया गया। इस दौरान धान परिवहन में संलिप्त 9 वाहनों को भी जब्त किया गया है। राज्य शासन से प्राप्त अलर्ट और मुख्य सचिव की बैठक के बाद यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर-SP ने उपलेटा और वर्धमान राइस मिलों के साथ-साथ उपार्जन केंद्र नवागांव घुठेरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपलेटा राइस मिल में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। लगातार शिकायत के बाद कार्रवाई कलेक्टर ने बताया कि जिले की राइस मिलों और सहकारी समितियों में धान की ओवरलोडिंग और रिसायक्लिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उपलेटा की चार राइस मिलों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण में राइस मिल की पीछे की बाउंड्रीवाल टूटी हुई मिली, जिससे बाहरी धान को अवैध रूप से खपाने की आशंका जताई गई। कलेक्टर ने कड़ी वैधानिक कार्रवाई की बात कही जांच में यह भी सामने आया कि कस्टम मिलिंग के नाम पर प्राइवेट मिलिंग की जा रही थी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न फर्मों के बीच कोई अधिकृत एंट्री-एग्जिट गेट नहीं था, जिससे एक फर्म का चावल दूसरी फर्म में अवैध रूप से खपाया जा रहा था। राज्य से मिले अलर्ट में जिस वाहन में धान के मूवमेंट की जानकारी थी, वह भी राइस मिल परिसर में पाया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन और धान रिसायक्लिंग से जुड़े एक सुनियोजित नेटवर्क की संभावना सामने आई है। वर्धमान राइस मिल की जांच अभी जारी है, और उपार्जन केंद्र नवागांव घुठेरा में बिना जीपीएस वाले वाहन से धान के उठाव की भी जांच की जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत जांच के बाद संबंधित राइस मिल संचालकों, फर्मों और संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:34 pm

छिंदवाड़ा में शराबी बोलेरो चालक ने कार में मारी टक्कर:प्रशिक्षु DSP और SI घायल; सीट बेल्ट और एयरबैग से बची जान

छिंदवाड़ा जिले के चाँद थाना क्षेत्र में कुलबहरा नदी पुल पर मंगलवार को सड़क हादसे में थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ललित बैरागी और एसआई राठी घायल हो गए। दोनों अधिकारी अपने वाहन (MP 28 ZN 7558) से थाने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो (MP 37 T 0374) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सीट बेल्ट और एयरबैग के कारण बड़ा हादसा टल गया। बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था शराबी चालक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था। वह स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस महकमे में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। एयरबैग खुलने से बची जान हादसे के तुरंत बाद घायल पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आरोपी चालक हिरासत में पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:32 pm

पानीपत में युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या की:2 लाख रुपए उधार दिए थे; मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी, परेशान था

पानीपत जिले के गांव धर्मगढ़ में मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति को 2 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन पैसे वापस मांगने पर उसे धमकियां दी जा रही थीं। इसी तनाव के चलते 28 वर्षीय अजय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भाई ने लगाया धमकाने का आरोप मृतक के भाई दीपक ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई अजय ने गांव के ही सुरजीत को 2 लाख रुपए उधार दिए थे। जब भी अजय अपने पैसे मांगता, सुरजीत पैसे लौटाने से इनकार कर देता और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था। दीपक के अनुसार, सुरजीत ने अजय से कहा था — “तू मुझसे अपने पैसे मत मांगा कर, वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।” लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक तनाव से परेशान होकर अजय ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस से एसआई रविंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरजीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामले में और तथ्य सामने आने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:32 pm

बिजनौर में कोहरे और तेज स्पीड से पलटी बस:उत्तराखंड से वलीमे से लौट रहे 38 यात्री घायल, 7 गंभीर

बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में मंडावर रोड पर मालन पुल के पास मंगलवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे और तेज रफ्तार के चलते उत्तराखंड से लौट रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 38 लोग घायल हो गए। हादसे में सात यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना बीती रात करीब 10:30 बजे हुई। बस उत्तराखंड से वलीमे की दावत से लौट रही थी और लकसर से बढ़ापुर की ओर जा रही थी। मालन पुल के पास अचानक घना कोहरा छा जाने और बस की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 31 यात्रियों को छुट्टी दे दी गई। सात यात्री हायर सेंटर रेफर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को बिजनौर के हायर सेंटर रेफर किया है। गंभीर घायलों में आफरीन, अजीबा, मो. अली, इदरीश, फरहान, मोबिन, शगुफ्ता, शाहीन और सन्नो शामिल हैं। हादसे का शिकार हुई बस का नंबर UP 14 ET 5234 बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:32 pm

भंवरकुआं इलाके में कारों-गुमठियों में की तोड़फोड़...3 आरोपी पकड़ाए:नशे की हालत में मचाया उत्पात, लोगों से मारपीट भी की

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में तीन बदमाशों ने नशे में इलाके में उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने गुमटी और ठेलों को पलटने के साथ-साथ कई कारों के कांच भी तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और मंगलवार को तीन आरोपियों को पकड़ लिया। डीसीपी आनंद कल्यादगी ने बताया कि इंद्रपुरी इलाके में रविवार रात एक चौकीदार से मारपीट की गई और गुमटी जैसी दुकानों और चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने जांच में आशु, रोनी और विक्की नाम के तीन आरोपियों की पहचान की और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों ने नशे में लोगों से मारपीट भी की थी। बताया जाता है कि आरोपियों ने यहां के रहवासियों की चार से अधिक कारों में तोड़फोड़ की। पुलिस उनके और भी अपराधों के संबंध में पूछताछ कर रही है। लूटेरे पकड़े गए, उसके बाद एफआईआर दर्ज द्वारकापुरी में तीन दिन पहले दो बदमाशों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उन्हें सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि इस लूट की वारदात में सागर उर्फ कैलाश पिपले, निवासी द्वारकापुरी और सुनील उर्फ मटरू, पुत्र श्रवण भार्गव, निवासी ऋषि पलेस कॉलोनी, शामिल थे। आरोपियों ने महिला का पर्स छीना था। महिला जब थाने पहुंची तो पुलिस ने उनका शिकायत आवेदन लिया। आरोपियों के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और महिला के पर्स में मौजूद मोबाइल और नकदी भी जब्त कर लिए। इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रविवार रात तीन बदमाशो ने नशे में इलाके में उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशो ने यहां गुमटी ओर ठेलो को पलटाने के साथ कारो के कांच फोड दिए। सीसीटीवी आने के बाद पुलिस ने इस ममले में एफआईआर की। वही आरोपियो की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को पकड़ा है। भागते समय वह आरोपी पुलिस से बचने में गिर गए।डीसीपी आंनद कल्यादगी ने बताया कि इंद्रपुरी इलाके में रविवार रात एक चौकीदार से मारपीट ओर गुमटी जैसी दुकानो और 4 पहिया वाहनाे के अंदर तोडफोड का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो अाशू,रोनी ओर विक्की नाम के बदमाशो की जानकारी सामने आई। पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियो ने नशे में यहां कुछ लोगो से मारपीट भी की थी।बताया जाता है कि आरोपियो ने यहां रहवासियो की 4 से अधिक कारो में तोडफोड कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी भागने के दौरान गिर गए। हालाकि उनसे ओर अपराधो को लेकर पूछताछ की जा रही है। लूटेरे पकड़ाए तब लिखी एफआईआरद्वारकापुरी में 2 बदमाशो ने तीन दिन पहले एक लूट की वारदात को अजांम दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो के पकड़ाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की है। टीआई मनीष मिश्र ने एक महिला के साथ पर्स लूट की वारदात में सागर उर्फ कैलाश पिपले निवासी द्वारकापुरी और सुनील उर्फ मटरू पुत्र श्रवण भार्गव निवासी ऋषि पेलेस कॉलोनी को पकड़ा है। आरोपियो ने एक महिला का पर्स छीना था। महिला जब थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया। दोनो आरोपियो के पकड़ाने के बाद पुलिस ने उक्त मामले में एफआईआर की है। आरोपियो से मोबाइल ओर नकदी रूपए भी जब्त हुए है। जो महिला के पर्स में थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:32 pm

भ्रष्टाचार कानून पर सुप्रीम कोर्ट जज बंटे:जस्टिस नागरत्ना बोलीं- धारा 17A असंवैधानिक, जस्टिस विश्वनाथन बोले- प्रावधान खत्म करना नहाने के पानी के साथ बच्चा फेंकने जैसा

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामलों में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच से पहले परमिशन लेने की अनिवार्यता पर सुनवाई हुई। जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस विश्वनाथन की बेंच ने इस पर स्प्लिट वर्डिक्ट (बंटा हुआ फैसला) सुनाया। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) की धारा 17A की संवैधानिक वैधता से जुड़ा है। इसमें किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच करने से पहले सरकार की परमिशन लेना जरूरी है। इसी को लेकर विवाद है। सुनवाई में जस्टिस नागरत्ना ने कहा- धारा 17A असंवैधानिक है। किसी भी जांच के लिए पहले परमिशन लेना जरूरी नहीं। वहीं, जस्टिस विश्वानाथन ने कहा- धारा 17A संवैधानिक रूप से वैध है। इस प्रावधान को खत्म करने मतलब ‘नहाने के पानी के साथ बच्चे को फेंकने’ जैसा होगा। जस्टिस विश्वनाथन ने यह भी कहा कि उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को खत्म करनाऔर इसका इलाज बीमारी से भी ज्यादा नुकसानदेह साबित होगा। बशर्ते जांच की मंजूरी लोकपाल या राज्य लोकायुक्त के जरिए तय की जाए। CJI सूर्यकांत के पास भेजा गया मामला जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस विश्वनाथन की अलग-अलग राय के चलते अब मामला CJI सूर्यकांत के पास भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चीफ जस्टिस इस मुद्दे पर सुनवाई के लिए बड़ी बेंच गठित करेंगे, जो अंतिम फैसला देगी। NGO की याचिका पर सुनवाई दरअसल NGO सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) एनजीओ ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट ने दलील दी कि यह प्रावधान भ्रष्टाचार विरोधी कानून को कमजोर करता है, क्योंकि सरकार से अक्सर जांच की मंजूरी नहीं मिलती। वहीं केंद्र सरकार की ओर से तुषार मेहता ने पक्ष रखा था।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:32 pm

बूंदी में 6 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार:डाबी पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में की कार्रवाई

बूंदी जिले की डाबी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में 6 साल से फरार चल रहे वारंटी नानूराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नानूराम (35) पुत्र मांगीलाल भील, निवासी गोपालपुरा, डाबी को पकड़ा। नानूराम तालेड़ा स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में आर्म्स एक्ट के मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट में वांछित था। बूंदी के जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने आपराधिक तत्वों, स्थायी वारंटियों और उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी हेमराज शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल शेरसिंह और कॉन्स्टेबल श्रवणराम शामिल थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:31 pm

दालमंडी में शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई:गिराया जाएगा 11वां मकान, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आला अधिकारी मौजूद

वाराणसी में प्रधानमंत्री के विजन से उत्तर प्रदेश सरकार दालमंडी गली के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह सड़क 17.05 मीटर चौड़ी होनी है। जीके लिए 181 मकानों को चिह्नित किया गया है। इनके लिए पीडब्ल्यूडी ने 191 करोड़ का मुआवजा तय किया है। ऐसे में लगातार चौक थाने में बने कैंप कार्यालय में मकान मालिक अपने मकान की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी लगातार यहां मकानों का ध्वस्तीकरण करवा रहा है। इसी क्रम में सोमवार से शुरू हुआ ध्वस्तीकरण एक्शन मंगलवार को भी जारी है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मकान संख्या सीके 43/175 पर कार्रवाई कर रहा है। मकान को खाली करने के लिए एक दिन पहले ही मुनादी कराई गई थी। इसके बाद आज ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के मजदूर छत पर हथौड़ा चला रहे हैं तो नीचे बुलडोजर तैयार खड़ा है। सोमवार को तोड़े गए दो मकान इसके पहले सोमवार 12 जनवरी को नई सड़क कपड़ा मार्केट से दालमंडी के इंट्रेंस पर मौजूद मकान संख्या सी 1/27 पर कार्रवाई की गई थी। इसके मकान मालिक अदनान ने सबसे पहला हथौड़ा चलाया। इसके बाद मजदूरों और बुलडोजर ने मकान की खिड़कियां ध्वस्त करने के बाद एक मंजिल का ध्वस्तीकरण किया गया था। इसके बाद दालमंडी के अंदर पहली बार बुलडोजर एक्शन देखा गया। जब नई सड़क से 100 मीटर दूर मकान संख्या सीके 67/27 को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन बुलडोजर चलते ही मकान मालिक ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद हथौड़े से ही कार्रवाई आगे बढ़ी जो शाम 5 बजे तक चली। अभी तक तोड़े जा चुके हैं 10 मकान दालमंडी गली में नवंबर 2025 से शुरू हुए ध्वस्तीकरण अभियान में अभी तक 6 मकान जमींदोज किए जा चुके हैं। इसके बाद तीन मकानों पर कार्रवाई चल रही। जिनका प्रथम तल तोड़ा जा चुका है और लगातार उन्हें तोड़ा जा रहा है। इसके बाद आज 11वें मकान में कार्रवाई शुरू हुई है। वीडीए ने घोषित किया है अवैध इस मकान को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध घोषित किया है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:31 pm

जंगस से बाहर निकली बाघिन, हाथियों से किया रेस्क्यू:10 दिन पहले निकली थी, अब ट्रेंकुलाइज कर वापस जंगल में छोड़ेंगे

माधव टाइगर रिजर्व की बाघिन एमटी-6 को मंगलवार सुबह ट्रेंकुलाइज कर लिया गया। बांधवगढ़ से 27 दिसंबर को लाई गई यह बाघिन पिछले 10 दिनों से रिहायशी इलाकों में घूम रही थी और मवेशियों का शिकार कर रही थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। जानकारी के अनुसार, बाघिन 31 दिसंबर को रिजर्व के कोर एरिया से बाहर निकलकर सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगर गांव पहुंच गई थी। 1 जनवरी की सुबह उसने गांव के बुजुर्ग शिवलाल बघेल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। वन अमले ने काफी मशक्कत के बाद उसे जंगल की ओर खदेड़ा था। कई दिनों से ग्रामीण दहशत में थेअगले ही दिन बाघिन फिर कोर एरिया से बाहर आ गई। 2 जनवरी को उसे सुरवाया थाना क्षेत्र के सरदारपुरा, खुटेला और मोहम्मदपुर गांवों के आसपास घूमते देखा गया। इस दौरान उसने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया। बाघिन की मौजूदगी से ग्रामीण छतों पर चढ़ने को मजबूर थे और किसान खेतों में पानी देने भी नहीं जा पा रहे थे। ट्रैकिंग टीम, रेंजर और टाइगर रिजर्व का अमला लगातार बाघिन पर नजर बनाए हुए था। 10 दिन गुजर जाने के बाद भी जब बाघिन वापस कोर एरिया में नहीं लौटी और जनहानि की आशंका बढ़ गई, तो उसे ट्रेंकुलाइज करने का निर्णय लिया गया। हाथियों की मदद से किया रेस्क्यू आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ, रेंजर, डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के गांवों में पुलिस बल तैनात किया गया। बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के लिए दो हाथियों की मदद ली गई। एक हाथी पर सीसीएफ और डीएफओ सवार थे, जबकि दूसरे हाथी पर डॉक्टरों और रेस्क्यू टीम के सदस्य मौजूद थे। करीब 11 बजे भरकुली गेट के सामने बाघिन की लोकेशन ट्रैक की गई और उसे ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:30 pm

बरेली क्लब ग्राउंड में 30वां उत्तरायणी मेला शुरू:सीएम धामी के न आने के बावजूद दिखा भारी उत्साह

बरेली के ऐतिहासिक बरेली क्लब ग्राउंड में 30वें उत्तरायणी मेले का भव्य आगाज हो गया है। यह तीन दिवसीय महोत्सव 13, 14 और 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें पहले ही दिन भारी संख्या में स्थानीय लोग उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं का आनंद लेने पहुंचे। पूरे मैदान को पहाड़ी रंग में रंगा गया है, जिससे बरेली के बीचों-बीच उत्तराखंड का आभास हो रहा है। कलाकारों ने देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया मेले का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड से आए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां रहीं, जिन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नृत्य के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने अपनी कला से देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले में लगे विभिन्न स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां पहाड़ों के शुद्ध अचार, दालें और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध है, जो शहरवासियों को काफी पसंद आ रही है। पहाड़ों के व्यंजनों के साथ-साथ तंदूरी चाय आकर्षण का केंद्र खान-पान के शौकीनों के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले में पहाड़ों से जुड़े पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ 'तंदूरी चाय' का लुत्फ भी लोग जमकर उठा रहे हैं। कड़ाके की ठंड में मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जा रही गर्म तंदूरी चाय स्टॉल्स पर खासी भीड़ जुटा रही है। इसके अलावा हस्तशिल्प और पहाड़ी ऊनी कपड़ों की भी अच्छी खासी वैरायटी मेले में देखने को मिल रही है। मेले में उमड़ी भीड़, नहीं आए सीएम धामी उद्घाटन समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह था क्योंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज इस मेले का शुभारंभ करना था। हालांकि, किन्हीं अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री मेले में नहीं पहुंच सके, जिससे उनके समर्थकों और आयोजकों में थोड़ी मायूसी जरूर देखी गई। बावजूद इसके, मेले की रौनक और दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ और अगले दो दिनों तक यहां भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। स्वाद और खरीदारी यहाँ पहाड़ी खान-पान का जादू छाया हुआ है, गरमा-गरम मंडवे की रोटी, गहत की दाल और पहाड़ी रायते की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। इसके साथ ही, स्टॉल्स पर उत्तराखंड के शुद्ध उत्पाद जैसे बाल मिठाई, पहाड़ी दालें, बुरांश का जूस और हस्तशिल्प के सामानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला बना बरेली और उत्तराखंड के बीच के अटूट रिश्तों का प्रतीक शाम ढलते ही पूरा ग्राउंड दूधिया रोशनी में नहा उठेगा। यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बरेली और उत्तराखंड के बीच के अटूट रिश्तों का प्रतीक बन चुका है। अगर आपने अभी तक यहाँ की रंगत नहीं देखी है, तो बरेली क्लब ग्राउंड जरूर आएं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:29 pm

सागर में मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम जैसा स्नान:चकराघाट में मिलाया 7 पवित्र नदियों का जल; विधायक बोले- अब प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा

सागर के चकराघाट पर मकर संक्रांति से पहले एक अनूठी धार्मिक पहल की गई है। राम सरोज समूह द्वारा प्रयागराज के त्रिवेणी संगम सहित देश की सात पवित्र नदियों का जल मंगवाया गया और सोमवार रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झील में प्रवाहित किया गया। 11 ब्राह्मणों ने दुग्धधारा के साथ यह अनुष्ठान संपन्न कराया। इस मौके पर गंगा आरती भी की गई। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि इस प्रयास से अब श्रद्धालुओं को त्रिवेणी स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें शहर में ही यह सौभाग्य मिल सकेगा। विधायक बोले- अनूठा कार्य है कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि रामसरोज समूह का यह अनूठे कार्य है। मकर संक्रांति के त्योहार पर त्रिवेणी संगम के जल से स्नान करने का मौका सागरवासियों को शहर में ही मिलेगा। श्रद्धालुओं को त्रिवेणी स्नान करने के लिए मकर संक्रांति पर प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। ग्रहों के दोष दूर होते हैं समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने कहा कि सप्त नदियों (त्रिवेणी प्रयागराज, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, क्षिप्रा, मंदाकिनी) के जल से स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति, पापों का नाश, आरोग्य, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति होती है। साथ ही मन शांत होता है और ग्रहों के दोष दूर होते हैं। इसीलिए रामसरोज समूह द्वारा देश की सप्त नदियों के जल की व्यवस्था शहरवासियों के लिए झील में की है। कल दोपहर 2 बजे से बंटेगा गंगाजल समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने बताया कि गंगा आरती के बाद सप्त नदियों के जल को चकराघाट झील में प्रवाहित किया गया। इसके साथ ही मकर संक्रांति पर्व के मौके पर 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे से चकराघाट परिसर में गंगाजल और लड्‌डुओं का वितरण किया जाएगा। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, समाजसेवी संजीव केसरवानी, संयम चतुर्वेदी, बबलू चौरसिया, अरविंद सोनी, आयुषी चौरसिया, आशिमा तिर्की, अतुल बाल किशोर, शशांक तिवारी, राहुल रैकवार, विष्णु साहू, सुनील भदोरिया, संदीप सोनी, अब्बी साहू समेत अन्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:28 pm

रायगढ़ में किसान से 1 लाख कैश छिनकर भागे बदमाश:बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का दिया, रानीसागर की ओर फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक किसान अपनी पत्नी के साथ बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर उनके पास रखे नोटो से भरा थैला को लेकर फरार हो गए। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी गौहापाली रोड का रहने वाला संतराम राठिया 66 साल खेती-किसानी का काम करता है। उसका व उसकी पत्नी सादमति राठिया का खरसिया इंडियन ओवरसिज बैंक में खाता है। जहां लेन-देन के लिए समय समय पर उनके द्वारा रुपये आहरण किया जाता है। सोमवार को संतराम व उसकी पत्नी सादमति बैंक पहुंचकर वहां से 1 लाख रुपये निकाले। इसके बाद कैश रकम, पासबुक और धान बिक्री करने का टोकन को एक थैला में रखकर उसे अपनी बाइक की हेंडल में टांग दिए। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी मुरली गार्डन के पास जब उन्होंने अपनी बाइक को धीरे किया, तो उसी समय दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और पति-पत्नी को पीछे से धक्का दे दिया। इससे दोनों बाइक समेत गिर गए और बाइक में रखे थैला को युवकों ने छिनकर बाइक से रानीसागर की ओर तेज रफ्तार में भाग गए। संतराम व सादमति का बाइक से गिरने पर उनके पैर और हाथ में चोट पहुंची। आरोपियों की पतासाजी में जूटी पुलिसइस दौरान उन्होंने आवाज भी लगाई, लेकिन दोनों युवक मौके से फरार हो गए। घटना के पीड़ित किसान खरसिया चौकी पहुंचा। जहां उसने पूरे मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 304-BNS के तहत अपराध दर्ज आरोपियों की पतासाजी में जूट गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:28 pm

अटलपुरम में 518 प्लॉटों का आवंटन 16 जनवरी को:654 आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से सूरसदन में सुबह 9.30 बजे से होगा आवंटन

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटलपुरम टाउनशिप योजना के फेज-2 में सेक्टर 4 से 7 तक में 518 भूखंडों का आवंटन 16 जनवरी को होगा। सूरसदन में सुबह 9.30 बजे से लॉटरी के माध्यम से प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरूहोगी। इसके लिए 654 आवेदन आए हैं। कुल 673 आवेदन आए थे, 12 जनवरी को जांच के बाद 654 रह गए। 18 आवेदकों ने आवेदन वापस ले लिए। जबकि 2 आवेदक अपात्र मिले।एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने बताया-654 आवेदकों के लिए भूखंडों का आवंटन 16 जनवरी को सुबह 9.30 बजे सूरसदन में लॉटरी के माध्यम से होगा। इसके लिए एमआईजी भूखंडों के लिए 462, एचआईजी भूखंडों के लिए 156 और सुपर एचआईजी के लिए 35 आवेदन आए हैं। ग्वालियर हाईवे पर विकसित हो रही टाउनशिप ADA ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ-भांडई में 36 साल बाद आवासीय योजना विकसित कर रहा है। कुल तीन फेज और 11 सेक्टर में 1430 से अधिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। 29,500 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से एडीए भूखंडों की बिक्री के लिए सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग कर रहा है। फेज-1 के 4 सेक्टर में 400 से अधिक भूखंडों का आवंटन हो चुका है। किस श्रेणी के कितने भूखंड हैं ये है प्लॉटों की कीमत आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ-भांडई पर आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की प्रस्तावित अटलपुरम टाउनशिप योजना में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी स्मार्ट होंगी। ये टाउनशिप न सिर्फ व्यवस्थित तरीके से विकसित की जाएगी बल्कि यहां स्कूल-कॉलेज से लेकर फाइव स्टार होटल तक होगा। इस योजना में रेजीडेंशियल प्लॉट की कीमत 29500 रुपये/मीटर हो सकती है। इस पर अंतिम मुहर 29 जुलाई को होने वाली ADA बोर्ड बैठक में लगेगी। ये रेट अभी प्रस्तावित किए गए हैं। ये होंगी अटलपुरम में सुविधाएं अटलपुरम का सबसे खास आकर्षण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर होगा। इस सेंटर में जहां बड़ा प्रेक्षागृह होगा, वहीं फाइव स्टार होटल आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त मेरिज लॉन, स्कूल, इंटर कॉलेज, हेल्थ सेंटर, क्लब हाउस भी होगा। फेज-1 में प्लॉटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया था। ये भी होगा इस टाउनशिप में ग्रुप हाउसिंग भूखंड, रिटेल शॉप, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक भूखंड, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, डाकघर, सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी की निगरानी, विद्युत उपकेंद्र, पार्क हरियाली, स्काडा सिस्टम आधारित सेवाएं, ड्रेनेज प्रणाली और अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट आदि की सुविधा होगी। 36 साल बाद लांच होगी कोई योजना ADA 36 साल बाद कोई योजना लेकर आ रहा है। ग्वालियर रोड पर 138 हेक्टेयर जमीन पर अटलपुरम टाउनशिप को साकार किया जाएगा। ADA के अधिकारियों का कहना है कि यह एक स्मार्ट योजना होगी। इसलिए विकास कार्यों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। यहां सभी विकास कार्य एक साथ होंगे। CM योगी ने लॉन्च की थी योजना आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) लगभग 138 हेक्टेयर में अटल पुरम टाउनशिप विकसित कर रहा है। 5 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका टाउनशिप को लॉन्च किया था। 3 चरणों में कुल 11 सेक्टर में बनने वाली इस योजना के प्रथम चरण के पहले सेक्टर के भूखंडों के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इन स्थानों की यह रहेगी दूरी इतने एरिया में डवलप होगी टाउनशिप ग्वालियर रोड ककुआ भांडई में 138 हेक्टेअर यानी 341 एकड़ में टाउनशिप बनाई जा रही है। 3 चरणों में 11 सेक्टर बनेंगे। जिनमें 1430 भूखंड होंगे। फिलहाल पहले चरण में 3 सेक्टर बन रहे हैं, जिनमें 321 भूखंडों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। योजना को बनाने के लिए प्राधिकरण ने 784 करोड़ खर्च किए हैं। इसके अतिरिक्त बाह्य और आंतरिक विकास में 731 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये है प्लॉटों की स्थिति

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:27 pm

सूरजपुर में राइस मिल,समिति से डेढ़ करोड़ का धान गायब:राइस मिल को प्रशासन ने किया सील, समिति से गायब मिले धान की जांच

सूरजपुर के राइस मिल एवं सहकारी समिति से एक करोड़ 63 लाख रुपये का धान गायब मिला है। यह धान समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था। प्रशासनिक अमले ने सूरजपुर के श्याम श्री एग्रो राइस मिल को सील कर दिया है। राइस मिल में 83 लाख रुपये का धान गायब मिला। वहीं सहकारी समिति सावारावां में 80 लाख रुपये का धान गायब मिला है। दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक अमले ने सोमवार को सूरजपुर जिले के लक्ष्मणपुर, दतिमा में स्थित श्याम श्री एग्रो राइस मिल की जांच की। जांच के दौरान राइस मिल मे 29574 क्विंटल धान का स्टॉक पाया गया। यह धान सहकारी समितियों से कस्टम मिलिंग के लिए उठाया गया था। राइस मिल में 2706 क्ंिवटल धान कम मिला, जिसकी कीमत 83 लाख रुपये से अधिक है। राइस मिल सील, संचालक को नोटिस प्रशासनिक अमले ने लाखों का धान गायब मिलने पर राइस मिल को सील कर दिया है। राइस मिल के संचालक गायब धान के बारे में जानकारी नहीं दे सके। माना जा रहा है कि या तो राइस मिल द्वारा समितियों से कागजों में धान का उठाव कर लिया गया, ताकि समितियों में उक्त धान दूसरे किसानों या बिचौलियों के नाम दर्ज किया जा सके, या समितियों से उठाव के बाद धान बिचौलियों को बेच दिया गया है। प्रशासन द्वारा इसे घोर अनियमितता मानते हुए राइस मिल को सील कर दिया है। संचालक को नोटिस जारी किया गया है। सहकारी समिति में 80 लाख रुपये का धान गायब इसके पहले भैयाथान तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के अमले ने सहकारी समिति सावारावां की जांच की। जांच के दौरान समिति में 40 हजार 842 क्विंटल धान की खरीदी करना बताया गया। दस्तावेजों से स्टॉक का मिलान करने के लिए भौतिक सत्यापन किया गया। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में समिति में कुल 34 हजार 132 क्विंटल धान पाया गया। समिति से 2588 क्विंटल धान गायब मिला है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई गई है। आशंका है कि समिति में पहुंचे बिना ही धान किसानों के खाते में चढ़ा दिया गया है।मामले में समिति प्रबंधक से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बताया गया है कि समिति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:25 pm

औरैया में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 18 जनवरी को:18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा 6 फरवरी तक करें आवेदन, डीएम ने की बैठक

औरैया में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान 2026 की घोषणा की गई है। यह अभियान नए मतदाताओं को जोड़ने और सूची को अद्यतन करने के लिए 18 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ और पदाभिहीत अधिकारी निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहकर फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 का संकलन करेंगे तथा आवेदकों को नए फॉर्म भी उपलब्ध कराएंगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी दलों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को निर्देशित करें कि वे 18 जनवरी 2026 को होने वाले विशेष अभियान में भाग लेकर निर्वाचक नामावली को पारदर्शी और त्रुटिविहीन बनाने में सहयोग करें। 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए 6 फरवरी 2026 तक आवश्यक प्रपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभियान के दौरान अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इन नोटिसों की सुनवाई के लिए आयोग द्वारा अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे मतदाताओं को नोटिस के निराकरण में सुविधा होगी। मतदाता अपेक्षित अभिलेखों के साथ नामित अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। डॉ. त्रिपाठी ने सभी राजनैतिक दलों से यह भी अपेक्षा की कि वे अपने बीएलए के माध्यम से मतदाताओं से फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरवाकर, अपने घोषणा पत्र के साथ संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बापू गौतम, बसपा पार्टी प्रभारी हरपाल सिंह पाल, भाजपा जिला संयोजक अमर चंद राठौर, कांग्रेस पार्टी जिला सचिव शोभित त्रिपाठी, सीपीआईएम पार्टी सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता और जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:23 pm

श्रीगंगानगर के श्मशान घाट में चोरी:शिव मंदिर का दानपात्र तोड़कर हजारों कैश ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

श्रीगंगानगर के सद्भावना नगर स्थित श्मशान घाट के अंदर बने गंगेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने रात को कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखा दानपात्र चुरा लिया। दानपात्र में हजारों रुपए का चढ़ावा। घटना से सदर थाना क्षेत्र की है। श्मशान घाट संस्था के अध्यक्ष रोशन लाल सीकरी ने बताया- बीती रात चोर मंदिर में घुसे और ताला तोड़कर दानपात्र चुरा ले गए। सुबह जब आस-पास के लोग मंदिर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला और बिखरा हुआ सामान देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके पर दानपात्र टूटा हुआ मिला, जबकि आसपास सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:23 pm

रेवाड़ी के नरेंद्र फिर करेंगे अमेरिका की माउंट एकांकागुआ फतेह:गणतंत्र दिवस पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, 12 साल में 23 रिकार्ड दर्ज किए अपने नाम

रेवाड़ी के गांव नेहरूगढ़ निवासी पर्वतारोही नरेंद्र यादव एक बार फिर एक रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने का तैयार है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर वह दूसरी बार दक्षिणी अमेरिका की सर्वोच्च चोटी माउंट एकांकागुआ (6,962 मीटर) को फतेह करेंगे। इससे पहले 12 साल में नरेंद्र यादव 23 रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। अन्तर्राष्ट्रीय दल का करेंगे नेतृत्व सेवन समिट्स विजेता नरेंद्र यादव इस अभियान के दौरान पर्वतारोही के अन्तर्राष्ट्रीय दल का नेतृत्व करेंगे। 14 जनवरी 2026 को भारत से अर्जेंटीना के लिए प्रस्थान करेंगे। यह अभियान विश्व के विभिन्न देशों के अनुभवी पर्वतारोहियों की सहभागिता से संपन्न होगा। 26 जनवरी 2026 को एकांकागुआ शिखर पर तिरंगा फहराने का उनका संकल्प भारत की राष्ट्रीय भावना को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करेगा। विश्व की सर्वोच्च चोटियां कर चुके फतेहनरेंद्र यादव सातों महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों पर सफल आरोहण करने वाले भारत के पहले युवा पर्वतारोही हैं। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर दो सफल चढाई की हैं, जिनमें एक चढ़ाई उन्होंने बिना किसी पूर्व अनुकूलन के मात्र छह दिनों में पूरी कर अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण समुदाय को चौंका दिया। दिसंबर 2024 में उन्होंने 30 वर्ष और 10 दिन की आयु में सेवन समिट्स पूर्ण कर भारत के सबसे कम उम्र के पुरुष सेवन समिट्स पर्वतारोही बनकर इतिहास रच दिया।रन फॉर राम और अल्ट्रा मैराथन अभियान चलायानरेंद्र यादव आरएसएस स्वयंस्वेक और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। उन्होंने “रन फॉर राम” नामक एक अनूठा अल्ट्रा मैराथन अभियान शुरू कर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण दिखाया। इसमें अब तक रामेश्वरम, सोमनाथ और बूढ़ा अमरनाथ से अयोध्या तक कुल 6,211 किलोमीटर की दूरी पूरी कर चुके हैं। अभियान में प्रतिदिन औसतन 51 किलोमीटर दौड़ते हैं। जिसे अंतिम चरण की दौड़ परशुराम कुंड (अरुणाचल प्रदेश) से अयोध्या तक वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम को पूर्ण करना लक्ष्य नरेंद्र यादव का लक्ष्य एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम को पूर्ण करना है। जिसमें सातों महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों के साथ-साथ उत्तर और दक्षिण ध्रुव तक पहुंचना शामिल है। वह सातों महाद्वीपों के प्रमुख ज्वालामुखी पर्वतों पर आरोहण कर भारत का परचम वैश्विक मंच पर और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने की तैयारी में हैं। गणतंत्र दिवस 2026 पर उनका यह अभियान निश्चय ही भारत के गौरव को विश्व की ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:23 pm

रामगढ़ में सब्जियों के दाम बढ़े:बारिश और ठंड से पैदावार हुई कम, ग्राहक परेशान; रसोई का बजट प्रभावित

रामगढ़ में हरी सब्जियों की कीमतों में असामान्य वृद्धि दर्ज की गई है। आमतौर पर इस क्षेत्र में सब्जियों के दाम कम रहते हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति के कारण उपभोक्ताओं का रसोई बजट प्रभावित हुआ है। स्थानीय किसानों के अनुसार, अक्टूबर माह तक हुई भारी बारिश ने खेतों में नमी बढ़ा दी और कई फसलों को नुकसान पहुंचाया। ठंड के कारण सब्जियों की गुणवत्ता में भी कमी आई है। इस वजह से किसान जोखिम कम करने के लिए खेतों में कम सब्जियां लगा रहे हैं। पत्तागोभी भी पिछले साल के मुकाबले महंगी किसानों ने बताया कि टमाटर, फूलगोभी और मटर जैसी सब्जियों को विशेष रूप से क्षति पहुंची है। पिछले साल 10 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 से 50 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इसी तरह, फूलगोभी की कीमत पिछले साल के 20-25 रुपए से बढ़कर इस साल 50-60 रुपए प्रति किलो हो गई है। पत्तागोभी भी पिछले साल के मुकाबले महंगी बिक रही है। अक्टूबर में रामगढ़ में हुई अत्यधिक बारिश को सब्जियों के दाम बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बारिश के कारण कई सब्जियां ठीक से लगाई नहीं जा सकीं, जिससे बाजार में उनकी उपलब्धता कम हो गई और कीमतें बढ़ गईं। हालांकि, अब बारिश की संभावना नहीं है। उम्मीद है कि अगले 15 से 20 दिनों में सब्जियों के दाम घट सकते हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:22 pm

भाजपा नेता पर सौदे की रकम न देने का आरोप:व्यापारी ने सीएम से गुहार लगाई, बोले- जिला पंचायत अध्यक्ष के रसूख से डराया जा रहा

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में एक स्थानीय व्यापारी ने भाजपा नेताओं पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पूरनपुर निवासी भीमसेन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, भाजपा नेता गुरभाग सिंह और उनके पिता भजन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अग्रवाल के अनुसार, उन्होंने अपनी राइस मिल का सौदा भाजपा नेता गुरभाग सिंह और उनके परिवार के साथ 6 करोड़ रुपये में तय किया था। उनका आरोप है कि समझौते की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद, उन्हें पूरी राशि नहीं मिली है। अब तक बैंक में केवल 2 करोड़ 38 लाख रुपये जमा किए गए हैं, जिसमें 14 महीने का ब्याज भी शामिल है। व्यापारी का दावा है कि मिल पर बैंक बकाया, बिजली बिल, मंडी शुल्क और जीएसटी मिलाकर लगभग 4 करोड़ रुपये की देनदारी अभी भी बाकी है। भीमसेन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बकाया राशि का भुगतान किए बिना ही उन पर मिल की रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरनपुर पुलिस और बैंक अधिकारियों के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। अग्रवाल ने यह भी बताया कि उनका परिवार 50 वर्षों से भाजपा से जुड़ा है, लेकिन अब उन्हें अपनी ही सरकार में धमकियां मिल रही हैं। इस विवाद के कारण उत्पन्न मानसिक और आर्थिक तनाव का असर व्यापारी के परिवार के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बहू की किडनी खराब है और उसकी स्थिति बिगड़ रही है। वे स्वयं भी अस्वस्थ हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और भू-माफिया जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों से उनके परिवार की रक्षा करने की अपील की है। भाजपा नेता गुरबख्श सिंह से जब पूरे मामले पर फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर पहुंच से बाहर बताता रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष है दलजीत कौरभारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गुरभाग सिंह की पहचान जिले में बड़े सिख नेता के तौर पर होती है गुरभाग सिंह को पार्टी ने वफादारी का तोहफा देते हुए उनकी पत्नी को दलजीत कौर को जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट दिया था, पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर डॉक्टर दलजीत कौर निर्विरोध जीती थी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:20 pm

ढाबला भोज और हरनावदा पिथा में हुआ उद्घाटन मैच:सेमली चौहान में 7वीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पिड़ावा क्षेत्र की टीमें ले रहीं भाग

झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के गांव सेमली चौहान में 7वीं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन मां अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब की ओर से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पिड़ावा ग्रामीण क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह सिसोदिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष पिड़ावा ग्रामीण थे। वरिष्ठ अतिथि के रूप में लालसिंह परमार जनपद उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि द्वारा नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को भी पुरस्कार मिलेगा। शुभारंभ के अवसर पर पहला मैच ढाबला भोज टीम और हरनावदा पिथा टीम के बीच खेला गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, उदय सिंह पटेल, कप्तान रामसिंह, उपकप्तान राजाराम, प्रेमसिंह विष्णु मेहर, परबतलाल, देवीलाल, विनोद, लखन, धर्मेन्द्र, लालसिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीणजन मौजूद रहे। मां अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब के सदस्यों और ग्रामीणों के विशेष सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:17 pm

मणिकर्णिका घाट पर मणि टूटने पर नाराजगी:प्राचीन मूर्ति टूटने का वीडियो देख पहुंचा पाल समाज,बोले-पुन: मूर्तियों को किया जाये स्थापित

काशी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका महाश्मशान घाट के पुनर्विकास का कार्य चल रहा। कार्यदायी संस्था ने घाट पर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस बीच हाइड्रा की मदद से जो पक्के घाट है उनके पत्थरों को तोड़ा जा रहा और उन्हें ट्रैक में लोड कर बड़ी नाव की मदद से गंगा पार भेजा जा रहा है। हालांकि इस कारवाई के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद 300 साल पुरानी मणि भी हटाए गये है‌। जिसपर वहां मौजूद कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर कर शांत कराया। विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी,एसीपी, एडीसीपी और एडीएम सिटी पहुंचे। पहले देखें तस्वीर... पहले जानिए मौके पर पहुंचे लोगों ने क्या कहा संजय मिश्रा ने कहा - हमारे परिवार द्वारा इस मणि का देखरेख किया जा रहा था लेकिन प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के गिरा दिया गया उन्होंने बताया कि इसमें अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति थी और एक शिवलिंग भी था। आज हम सभी यहां पर एकत्र हुए थे हमारे प्रशासन से एक मांग है कि हमारी मणि को पुनः हमें वापस दिया जाए। मयंक पाल ने कहा- हम सभी पाल समाज से हैं वहां जो मूर्ति तोड़े गए उसे पुनः स्थापित किया जाए अन्यथा हम बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सभी यहां एकत्र हो रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हमें हटा दिया गया। यहां पर प्राचीन मूर्ति थी जिसे तोड़ा गया है लेकिन उसे कोई मानने के लिए तैयार नहीं है। कोई मूर्ति नहीं टूटी, प्रशासन की देखरेख में हो रहा काम एडीएम सिटी ने कहा - यहां पर कोई मंदिर नहीं तोड़ा गया है मणि के अंदर मूर्ति थी। स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी है उनकी बातों को सुना गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही। फिलहाल मौके पर स्थानीय लोगों का विरोध नहीं था कुछ बाहरी लोग आए थे जिन्हें समझा बूझकर वापस कर दिया गया। अब पहले जानिए क्या है प्रोजेक्ट मणिकर्णिका का पुनर्विकास कार्य सीएसआर फंड से 18 करोड़ रुपए में किया जाना है। जिससे नगर निगम की देखरेख में कार्यदायी संस्था बना रही है। यहां का निर्माण अब जी प्लस वन के हिसाब से होगा। कार्य कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार 29350 वर्ग मीटर एरिया में काम कराया जाना है। यहां मिट्‌टी दलदली है इसलिए 15 से 20 मीटर नीचे तक पाइलिंग कराई गई है। सख्त मिट्टी तक पाइलिंग का काम किया गया है। ताकि बाढ़ में यहां के निर्माण को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। अब जानिए कैसा दिखेगा घाट इस श्मशान घाट पर 25 मीटर ऊंची चिमनी भी लगाई जाएगी ताकि चिता की रखा हवा के सतह उड़ जाए और घरों में न जाए। कायाकल्प में शवों के स्नान के लिए पवित्र जलकुंड, अपशिष्ट ट्रॉलियां, मुंडन क्षेत्र होंगे। चारों तरफ से कवर दाह संस्कार क्षेत्र में पांच बर्थ, सर्विस एरिया, अपशिष्ट संग्रह की व्यवस्था, सीढ़ियों, वेटिंग एरिया, भूतल पर पंजीकरण कक्ष, खुले में दाह संस्कार के लिए 18 प्लेटफॉर्म, लकड़ी भंडारण क्षेत्र, सामुदायिक प्रतीक्षा कक्ष, दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। यहां पूरा निर्माण कार्य चुनार और जयपुर के पत्थरों से किया जाएगा। दोनों महाश्मशान घाट पर अब काम में आई तेजी 19 महीने पहले इन दोनों घाटों के रिनोवेशन की शुरुआत हुई थी। यहां अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों का प्लान बना। सीएसआर फंड के जरिए इन दोनों घाटों को डेवलप करने की योजना तैयार की गई। काम की शुरुआत भी हुई। पीएम मोदी ने साल 2023 में इस काम का शिलान्यास भी किया। इतना ही नहीं बाढ़ की वजह से करीब डेढ़ साल से काम बंद रहा। लेकिन अब इस योजना को पूरा करने में तेजी लाई गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:17 pm

₹10 में शेर-चीता-भालू के साथ सेल्फी लें:कानपुर चिड़ियाघर में धूप निकलते ही भीड़ बढ़ी, गैंडा आराम करता दिखा

लंबे समय तक चली कड़ाके की ठंड के बाद जैसे ही धूप की हल्की किरणें धरती पर उतरीं, इंसानों के साथ-साथ वन्य जीवों ने भी राहत की सांस ली। बीते कई दिनों तक सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने जनजीवन ही नहीं, बल्कि जंगलों की रफ्तार भी थाम दी थी। लोग अलाव और गर्म कपड़ों में सिमटे रहे, वहीं वन्य जीव भी ठंड से जूझते नजर आए। कानपुर प्राणी उद्यान में ठंड के दिनों की तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही थीं। खुले बाड़ों में रहने वाले शेर, चीता, तेंदुआ और बाघ सुस्त दिखाई दे रहे थे। कई बार ये जानवर धूप की तलाश में एक ही जगह घंटों बैठे रहते थे। पक्षियों की चहचहाहट भी ठंड में दब सी गई थी और रंग-बिरंगे पक्षी पंख फुलाकर ठिठुरते नजर आ रहे थे। चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए सेल्फी जोन की शुरुआत भी कर दी गई है। अब यहां आने वाले लोग केवल वन्य जीवों के दीदार ही नहीं, बल्कि शेर, चीता और भालू के कटआउट के साथ यादगार तस्वीरें भी खींच सकते हैं। महज 10 रुपए में यह सुविधा उपलब्ध है। इस सेल्फी जोन को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग अपने प्राणी उद्यान भ्रमण को यादगार बना रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए- धूप आई तो बदला नजारापिछले दो दिनों से निकल रही सुनहरी धूप ने पूरे प्राणी उद्यान का माहौल बदल दिया है। धूप निकलते ही शेर पूरे शान से बाड़े में टहलते दिखे, चीते की फुर्ती लौट आई और तेंदुए व बाघ भी सक्रिय नजर आए। पक्षियों की आवाज़ों ने एक बार फिर आसमान को गुंजायमान कर दिया, जिससे चिड़ियाघर में जीवन का संचार साफ महसूस हुआ। पर्यटकों की बढ़ी भीड़मौसम में आए बदलाव का असर पर्यटकों पर भी दिखने लगा है। ठंड के दिनों में जहां सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं अब बड़ी संख्या में लोग परिवार और बच्चों के साथ कानपुर प्राणी उद्यान पहुंच रहे हैं। बच्चे जानवरों को देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं, जबकि युवा पर्यटक धूप की गर्माहट के बीच तस्वीरें खींचते दिख रहे हैं। वन्य जीवों के लिए धूप है औषधिकानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक कन्हैया पटेल ने बताया कि मौसम का यह बदलाव वन्य जीवों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। लगातार ठंड से उनकी दिनचर्या और इम्यूनिटी दोनों प्रभावित होती हैं। धूप उनके लिए प्राकृतिक औषधि की तरह काम करती है। यह नजारा इस सच्चाई की ओर भी इशारा करता है कि प्रकृति और जीव-जंतुओं का जीवन हमारे पर्यावरण से कितनी गहराई से जुड़ा है। मौसम का थोड़ा सा असंतुलन इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जीवों को भी प्रभावित करता है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता हमारी जिम्मेदारी बनती है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:16 pm

500 मीटर तक बजेगा म्यूजिक:अलवर चौपाटी आकर खाएंगे स्ट्रीट फूड, 14 जनवरी से आवेदन मिलेंगे, फिर लगेंगी दुकानें

शहर में कृषि उपज मंडी के पीछे मुख्य रोड पर 95 लख रुपए की लागत से अलवर चौपाटी करीब-करीब बनकर तैयार है। बहुत जल्दी यहां 500 मीटर तक एक ही म्यूजिक की धुन सुनते हुए स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। जिसके लिए 14 जनवरी से नगर निगम में आवेदन मिलेंगे। उसके बाद लॉटरी से दुकान आवंटित की जाएगी। आवेदन का शुल्क 300 रुपए है। 27 जनवरी तक आवेदन जमा होंगे। नगर विकास न्यास अलवर की ओर से कृषि उपज मंडी के पीछे निर्मित फूड स्ट्रीट में 42 फूड स्टॉल का पूर्णतः अस्थाई आधार पर 2 वर्ष के लिए आवंटित की जाएंगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति/दुकानदार/फर्म जिनके पास भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) अधिनियम 2006 की धारा 31(1) और 31(2) के अनुसार 1 जनवरी 2025 से पूर्व का लाइसेंस/पंजीकरण हैं। वे 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक नगर निगम कार्यालय की अन्यकर शाखा कमरा नंबर 25 से आवेदन प्राप्त कर वहीं पर 27 जनवरी तक जमा करा सकेंगे। आवंटन प्रक्रिया से संबंधित अन शर्तों के बारे में नगर निगम कार्यालय नोटिस बोर्ड एवं आवेदन पत्र के जरिए जान सकेंगे। AEN विनीत ने बताया कि चौपाटी को बनाने में करीब 95 लाख रुपए का खर्च आया है। यहां एक ही म्यूजिक सब जगह पर चलेगा। दीवार के साथ दुकान लगेंगी। एक-एक दुकान की जगह सुनिश्चित की है। यहां पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रहेंगे। हर समय पूरी रोशन रहेगी। आगे पार्किंग की पर्याप्त जगह है। ताकि किसी को परेशान नहीं हो। फिलहाल कृषि उपजमंडी के पीछे चौपाटी तैयारी है। आगे यह अलवर जंक्शन के सामने भी बनाने का विचार है। वैसे बहरोड़ में भी इसी तरह चौपाटी बनाने का काम जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:14 pm

बांदा में पुलिस पर गंभीर आरोप:सिविल ड्रेस में युवक को उठाकर पीटा, चोरी में फंसाने का दावा, एसपी कार्यालय पहुंचे लोग

बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुछ निवासियों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। न्याय की गुहार लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिसकर्मी देर रात सिविल ड्रेस में उनके घर पहुंचे और एक युवक को उठा लिया। युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे चोरी के एक मामले में फंसा दिया गया। इतना ही नहीं, घर में मौजूद अन्य लोगों को भी पुलिस ने उठाया और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए। वहीं, चोरी की घटना के खुलासे पर सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सर्विलांस सेल की मदद से इन आरोपियों को पकड़ा गया है। हालांकि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने देर रात घर पहुंचकर युवक को उठाया और उसे पड़ोस के गांव में हुई चोरी की घटना में आरोपी बना दिया। यह पुलिस के बयान से विरोधाभासी है।फिलहाल, पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:13 pm

खजुहा में खेत में पानी लगाने गए किसान की मौत:ठंड लगने से तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मृत घोषित

फतेहपुर जनपद के खजुहा ब्लॉक अंतर्गत बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बझोलवा गांव में एक किसान की मौत हो गई। 50 वर्षीय रमाकांत वर्मा, पुत्र स्वर्गीय देवीदीन, शाम को अपने खेतों में पानी लगाने गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार, रमाकांत को ठंड लगने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चिंता का माहौल बन गया। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुबह 9 बजे बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद रमाकांत वर्मा को मृत घोषित कर दिया। किसान की मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में शोक छा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:12 pm

सीधी में जिला अस्पताल मार्ग पर 15 मिनट तक जाम:दो सांडो की लड़ाई से यातायात हुआ बाधित, एक राहगीर घायल

सीधी में आवारा सांडों की लड़ाई से मंगलवार सुबह जिला अस्पताल मार्ग पर 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान एक राहगीर घायल हो गया और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल से कलेक्ट्रेट जाने वाले मुख्य मार्ग पर दो आवारा सांड़ आपस में भिड़ गए। भीषण लड़ाई के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दो सालों से क्षेत्र में घूम रहे हैं सांड़ स्थानीय लोगों के अनुसार, ये दोनों सांड़ पिछले लगभग दो सालों से क्षेत्र में घूम रहे हैं और अक्सर लड़ते रहते हैं। शहर में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बनी हुई है। घटनास्थल नगर पालिका कार्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर था, लेकिन नगर पालिका का कोई भी अमला समय पर मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं, पर केवल आश्वासन ही मिला है। स्थानीय लोगों ने नपा पर लापरवाही का आरोप नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जाता है, लेकिन कई बार वे पकड़ में नहीं आते। उन्होंने लोगों से अपने पालतू पशुओं को खुले में न छोड़ने की अपील की और ऐसा करने पर संबंधित पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, शहरवासी अजय गुप्ता ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आवारा पशु अक्सर लोगों को घायल कर देते हैं। इसके बावजूद नगर पालिका उन्हें पकड़ने या पशु मालिकों पर ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे यह समस्या बढ़ती जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:12 pm

छतरपुर में गांजा तस्करी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार:सरवई पुलिस ने रानीखेड़ा रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा, माल और बाइक जब्त

छतरपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरवई थाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात रानीखेड़ा खुड़ेही रोड पर कार्रवाई करते हुए 800 ग्राम गांजा, एक अपाचे मोटरसाइकिल और 6000 रुपए नकद जब्त किए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 1,20,000 रुपए बताई गई है। सरवई पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रानीखेड़ा खुड़ेही रोड पर गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद खुड़ेही रोड नहर की पुलिया के पास बाइक से जा रहे संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा विक्रेता के बारे में भी जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरवई निवासी रविराज उर्फ रवि खंगार (पिता रामनरेश खंगार), ग्राम ओदी निवासी बबलू पटेल (पिता राजेश पटेल) और अम्हापुरवा थाना सरवई निवासी गांजा विक्रेता प्रेम नारायण पटेल (पिता जग प्रसाद पटेल) शामिल हैं। सरवई पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है। यह कार्रवाई छतरपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के संग्रह, विक्रय और परिवहन में शामिल लोगों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। विगत महीनों में छतरपुर पुलिस ने एनडीपीएस के तहत 77 और आबकारी अधिनियम के तहत 2200 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 52 क्विंटल से अधिक अफीम के पौधे, 1100 किलोग्राम से अधिक गांजा, स्मैक, 500 से अधिक नशीली सिरप की बोतलें, 1200 से अधिक नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन और 20,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई थाना ओरछा रोड, सटई, कोतवाली, नौगांव और सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई है। इस कार्रवाई में एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे, थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक बबलू सिंह, प्रधान आरक्षक जुनैद खान, आरक्षक पवन लोधी, हफीज खान सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:10 pm

फरीदाबाद की 5 काॅलोनियों में पानी की परेशानी:पाइपलाइन टूटने से नही पहुंच रहा पूरा पानी, 6 दिन से नही कराई गई सही

फरीदाबाद में खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट जाने से लोगों के सामने पानी की संकट खड़ा हो गया है। 5 कालोनियों में करीब 1 लाख लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी निगम पाइपलाइन की मरम्मत नही कर पाया है। जिससे लोगों तक पूरा पानी नही पहुंच रहा है। पिल्लों को निकालते समय टूटी थी पाइप लाइन 6 दिन पहले पर्वतीय कॉलोनी में बने जल घर के पास बोरवेल का होल खुला होने के कारण उसमें तीन पिल्ले गिर गए थे। जिनको निकालने के लिए अर्थमूवर मशीन की सहायता से होल के पास खुदाई की गई थी। जिसके चलते जलघर से पानी की सप्लाई के लिए निकलने वाली पानी की लाइन टूट गई। काफी मशक्कत के बाद तीनों पिल्लों को निकाला गया था लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 6 दिन बाद नही हो पाई मरम्मत पानी की सप्लाई की लाइन की 6 दिन बाद भी मरम्मत नही हो पाई है। जिसके कारण लोगो तक पानी की आपूर्ति सही तरीके से नही हो पा रही है। लोगों के घरों तक बेहद कम पानी पहुंच रहा है। क्योंकि पानी की पाइप लाइन से पानी बाहर निकल रहा है। यहां से शहर की 5 कॉलोनियों के को पानी सप्लाई होता है। जिनमें करीब एक लाख लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई पूरी ना आने से परेशान लोग जिससे घरों में पीने और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पानी की भारी परेशानी हो रही है। कई इलाकों में लोग टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं, वहीं कुछ परिवार दूर-दराज के इलाकों से पानी भरने को मजबूर हैं। पाइपलाइन को जल्द ठीक करने का आश्वासन गर निगम के कार्यकारी अभियंता सतपाल ने बताया कि टूटी पाइप लाइन को मंगलवार शाम तक जोड़ दिया जाएगा और जलापूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। लोगों को आ रही परेशानी को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:09 pm

व्यापारियों ने आधुनिक बस स्टेशन निर्माण की मांग की:जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी

देवरिया में मंगलवार को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों, युवाओं और सामाजिक प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें तीन साल पहले घोषित आधुनिक बस स्टेशन परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में आधुनिक बस स्टेशन और यात्री सुविधाओं का विकास हो चुका है, लेकिन देवरिया अभी भी इससे वंचित है। उन्होंने बताया कि आधुनिक बस स्टेशन की घोषणा देवरिया की लगभग 35 लाख जनता की उम्मीदों से जुड़ा वादा था, जो पिछले तीन वर्षों से लंबित है। वर्तमान बस स्टेशन पर शौचालय, पेयजल और प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ज्ञापन में मांग की गई कि आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण कार्य इसी माह शुरू किया जाए। साथ ही, परियोजना की स्पष्ट और समयबद्ध कार्ययोजना सार्वजनिक की जाए तथा जिलास्तरीय व विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए ताकि भविष्य में कोई देरी न हो। अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं हुआ, तो संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारी, युवा और आम नागरिक जनआंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी परिवहन विभाग और संबंधित अधिकारियों की होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जवाहरलाल बरनवाल, युवा अध्यक्ष पंकज बरनवाल, अनूप कुमार गुप्ता, अरुण बरनवाल, तारकेश्वर गुप्ता, पदम सोनकर, राजकुमार मादेशिया, राहुल गुप्ता, रामधन जैसवाल, अनिल तिवारी, योगेश सिंह और गोविंद चौरसिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:08 pm

नारनौल में पूर्व मंत्री अभय सिंह पर जुबानी हमला:युवा नेता विकास यादव ने कहा, हार के बाद बौखला गए हैं पूर्व विधायक

हरियाणा के नारनौल में युवा नेता विकास यादव ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. अभय सिंह पर तीखा हमला बोला है। विकास यादव ने कहा कि नांगल चौधरी में हार के बाद डॉ. अभय सिंह बौखला गए हैं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भुंगारका में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह के दौरान डॉ. अभय सिंह ने उनकी सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर अनावश्यक चर्चा शुरू की। विकास यादव ने स्पष्ट किया कि जिस पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से उनकी ही थी और उसमें उन्होंने लिखा था कि वोट हमेशा व्यक्ति के नाम पर देना चाहिए, न कि पार्टी के नाम पर। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच और आस्था है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट पड़ते हैं, उसी प्रकार दक्षिणी हरियाणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम पर वोट मिलते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुर्गों का पोल्ट्री फार्म होता रामपुरा हाउस को लेकर चल रही बयानबाजी पर भी विकास यादव ने डॉ. अभय सिंह पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि रामपुरा हाउस को नेताओं की नर्सरी बताने वाली वीडियो भी उनकी ही थी और इसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन डॉ. अभय सिंह ने इसे मुर्गों की नर्सरी बताकर खुद ही मजाक बना लिया। विकास यादव ने तंज कसते हुए कहा कि डॉ. अभय सिंह एक आईएएस अधिकारी रह चुके हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि मुर्गों की नर्सरी नहीं होती, बल्कि मुर्गों का पोल्ट्री फार्म होता है। नहीं बचा कोई वजूद युवा नेता ने आगे कहा कि डॉ. अभय सिंह का अब कोई राजनीतिक वजूद नहीं बचा है और वे रामपुरा हाउस की बराबरी किसी भी सूरत में नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. अभय सिंह उनके जैसे युवाओं को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जो उन्हें पच नहीं रहा। लगाए गंभीर आरोप विकास यादव ने डॉ. अभय सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि अभय सिंह ने पेपर लीक कराकर अपने परिवार के सदस्यों को अधिकारी बनवाया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा में एक बार डॉ. अभय सिंह ने खुद स्वीकार किया था कि उनके पास दो एचसीएस के पेपर हैं। इस मौके पर सरपंच विक्रम यादव व राजेंद्र यादव भुंगारका सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:08 pm

सोनीपत में लाखों की ठगी करने वाला गिरोह काबू:UP-MP के 3 युवक दबोचे, 2.90 लाख रुपए फ्रीज, 10 डेबिट कार्ड बरामद

विदेश में बैठे रिश्तेदारों की आवाज की नकल कर और भावनाओं से खेलकर ठगी करने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह का सोनीपत पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS) के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने गोहाना के एक व्यक्ति से करीब 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने 2.90 जाख रुपए फ्रीज करवा दिए हैं। ठगी का तरीका: 'भांजा' बनकर इमोशनल ब्लैकमेल पुलिस प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि गोहाना निवासी सुरेश कुमार को 7 दिसंबर 2023 को एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को ऑस्ट्रेलिया में रह रहा उनका भांजा 'नवजोत' बताया। आवाज मिलती-जुलती होने के कारण सुरेश झांसे में आ गया। ठग ने कहा कि उसके दोस्त की मां दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है। ठग ने सुरेश को विश्वास दिलाने के लिए 8.50 लाख रुपए जमा कराने की एक फर्जी बैंक स्लिप भेजी। सुरेश को लगा कि भांजे ने उसके खाते में पैसे भेज दिए हैं, इसलिए उसने अलग-अलग किस्तों में कुल 9.20 लाख रुपए ठगों द्वारा दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब दोबारा पैसों की मांग हुई और सुरेश ने परिवार से बात की, तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इन तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी सोनीपत साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार की टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमित निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, रविन्द्र निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश और मोहम्मद अर्श निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश शामिल है। पुलिस ने ये किया बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं। इनमें 5 स्मार्टफोन मोबाइल फोन, ठगी के पैसों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल होने वाले 10 डेबिट कार्ड शामिल हुए हें। पुलिस ने साथ ही ठगी गई राशि में से 2 लाख 90 हजार रुपए बैंक खातों में फ्रीज करवाए हैं। अब तक 80 हजार रुपए नकद बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस की अपील: सावधानी ही बचाव है पुलिस उपायुक्त (साइबर) सोनीपत ने आमजन को सतर्क रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं...

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:07 pm

एसबीआई के रिटायर्ड कर्मी के घर लाखों की चोरी:परिवार राजस्थान दर्शन करने गया था, चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

कानपुर के जाजमऊ स्थित केडीए कॉलोनी में सोमवार देर रात एक सेवानिवृत्त एसबीआई कर्मी के बंद मकान में लाखों रुपये की चोरी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। दर्शन को गया था पूरा परिवारसेवानिवृत्त एसबीआई हेड कैशियर सुधीर अग्रवाल का परिवार गुरुवार को राजस्थान के दिगंबर मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। परिवार में सुधीर अग्रवाल, उनकी पत्नी छाया, बड़े बेटे गौरव, बहू रीता, पोता अविरल और पोती दिव्यांशी शामिल हैं। घर कई दिनों से बंद होने का फायदा चोरों ने उठाया। सुबह टूटा ताला देख खुला मामलामंगलवार सुबह करीब 8 बजे सुधीर अग्रवाल की कार साफ करने वाले आकाश ने घर का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत पड़ोसी अमित को जानकारी दी, जिसने बाद में गौरव और उनके छोटे भाई चंदन को घटना से अवगत कराया। चोरी गए सामान की सही कीमत का अभी आकलन नहीं हो सका है। चप्पल, पेचकस और रॉड छोड़ गए चोरचोर घटनास्थल पर अपनी चप्पलें, एक पेचकस और लोहे की रॉड छोड़ गए। फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया गया है। गश्त न होने का आरोप, लोगों में नाराजगीक्षेत्रीय निवासियों आमिर, संतोष और गीता ने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस गश्त नहीं होती। आसपास के कई मकान बंद रहते हैं और अक्सर संदिग्ध लोग रेकी करते दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसथाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:06 pm

किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा 25 जनवरी को:गणतंत्र दिवस से पहले हापुड़ में आयोजन, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन लोकहित के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 25 जनवरी 2026 को निकाली जाएगी, जो 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को समर्पित होगी। संरक्षक हरीश हूण ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी आस्था और देश के प्रति उनके योगदान को प्रदर्शित करना है। यह यात्रा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को भी समर्पित की गई है। किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा ततारपुर चौराहे से शुरू होकर पक्का बाग, तहसील चौपला होते हुए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट, हापुड़ तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा फहराते हुए अनुशासित और शांतिपूर्ण ढंग से इसमें शामिल होंगे। संगठन ने कहा कि किसान हमेशा से ही देश की रीढ़ रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। यह यात्रा उन्हीं भावनाओं का प्रतीक है। संगठन ने जनपद प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी और सामाजिक सौहार्द, शांति एवं सद्भावना के साथ संपन्न की जाएगी। पदाधिकारियों ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में इस प्रकार के आयोजनों को बाधित करने के प्रयास किए गए हैं। इसलिए, उन्होंने जिला प्रशासन से यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है। यात्रा के माध्यम से किसान राष्ट्रहित में एकजुटता और देशभक्ति का संदेश देंगे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:05 pm

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी:पूर्व मंत्री के OSD होने किया दावा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अब कोर्ट के आदेश पर FIR

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी और प्रभावशाली नेताओं के करीबी होने का झांसा देकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस केस में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तब पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लगाया। अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के मंडीपारा उरैहा निवासी अंबिका प्रसाद भारद्वाज पोल्ट्री फार्म संचालक हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि साल 1 जुलाई 2023 में उसकी पहचान छेड़ोलिया निवासी राजा भैया लहरे से हुई। उसने दावा किया कि उसकी पहचान मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी व पीए सुरेश लहरे से है जो वर्तमान में ग्राम कोसा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जिनके माध्यम से परिवार न्यायालय रायपुर और मुंगेली में नौकरी लगवाई जा सकती है। इस दौरान उसने एक मेरिट लिस्ट दिखाई, जिसमें लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की तारीखें भी लिखी हुई थी। भरोसा दिलाने ले गया सरगुजा कुटीर बातचीत के बाद उसने भरोसा दिलाने के लिए पोल्ट्री फार्म संचालक को रायपुर स्थित सरगुजा कुटीर भी लेकर गया। जहां उसे ओएसडी सुरेश लहरे से मिलवाया। इस दौरान उसने भी जल्द काम होने का भरोसा भी दिलाया। इतना सब कुछ देखने के बाद उसे भरोसा हो गया और वो झांसे में आ गया। जिसके बाद सरकारी नौकरी के लालच में आकर अलग-अलग किश्तों में नगद और ऑनलाइन पैसे दे दिए। फर्जी मेरिट लिस्ट भी दिखाई गईपीड़ित अंबिका प्रसाद भारद्वाज से जान-पहचान होने के बाद राजा भैया लहरे ने दावा किया कि वो परिवार न्यायालय रायपुर और मुंगेली में नौकरी लगवा सकता है। उसने झांसा देने के लिए उसे फर्जी मेरिट लिस्ट दिखाई, जिसमें लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की झूठी तारीखें बताईं फिर अलग-अलग किश्तों में नगद व ऑनलाइन भुगतान करवाया। सच सामने आने पर जान से मारने की धमकीजब पीड़ित को पता चला कि रायपुर परिवार न्यायालय में कोई वैकेंसी निकली ही नहीं है, तो उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने खुद को मंत्री का आदमी बताते हुए पैसे लौटाने से इनकार किया और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पहले थाने में नहीं हुई सुनवाईपरिवादी का कहना है कि उसने पहले थाना हिर्री में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन आवेदन नहीं लिया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई। अंततः न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज होने से पुलिस ने बैंक लेन-देन, दस्तावेज, कॉल डिटेल और कथित फर्जी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:05 pm

कासगंज नगर पालिका में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन:गर्म वर्दी, बकाया वेतन सहित कई मांगें, डोर टू डोर कर्मियों की हो तैनाती

कासगंज नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन पालिका प्रशासन को सौंपा, जिसमें तत्काल समाधान की मांग की गई है। सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कासगंज में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांगों में से एक कड़ाके की ठंड में तत्काल गर्म वर्दी उपलब्ध कराना है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन-चार वर्षों से गर्म वर्दी नहीं मिली है। इसके अतिरिक्त, ठेका कर्मचारियों के पिछले तीन माह का वेतन और दो साल का ईपीएफ भुगतान तुरंत जारी करने की मांग की गई। सफाई कर्मियों ने डोर-टू-डोर कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए जो पहले से कार्यरत थे और कासगंज के निवासी हैं। कर्मचारियों का तर्क है कि आबादी के अनुपात में कर्मचारियों की संख्या कम है, जिससे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने कम से कम 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति की मांग की। पहले 2 तस्वीरें देखिए... कड़ाके की ठंड के कारण सुबह 6 बजे की हाजिरी तत्काल बंद करने की भी मांग उठाई गई। संविदा सफाई कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते (डीए) की किस्त तुरंत जारी करने की अपील की। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों के लिए ईपीएफ 2011 से लागू हुआ था, लेकिन नगर पालिका परिषद ने इसे 2019 से लागू किया। कर्मचारियों के खातों से ईपीएफ जमा होने के बावजूद मृतक बीमा मिलने में परेशानी हो रही है और किसी भी संविदा मृतक के परिवार को यह बीमा नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों ने 2011 से 2019 तक की बकाया ईपीएफ राशि उनके खातों में तत्काल जमा कराने की मांग की। अन्य मांगों में सभी कर्मचारियों का एरियर, बोनस, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया और सभी प्रकार की लंबित धनराशियों का तत्काल भुगतान शामिल है। स्थायी सफाई कर्मचारियों के लिए 16 साला और 10 साला सेवा लाभ तत्काल लागू करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त, समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम 412 रुपये प्रतिदिन का भुगतान करने की मांग की गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:04 pm

जशपुर में शादी से लौट रही बस पलटी:50-60 यात्री बाल-बाल बचे, ड्राइवर फरार; एक युवती घायल

जशपुर जिले में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जशपुर से मरंगी की ओर जा रही चांदनी बस सन्ना स्थित खैरा पाठ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 50 से 60 यात्री बाल-बाल बच गए। घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में एक युवती के पैर में चोट आई है, जिसे तत्काल सन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बस में सवार सभी यात्री एकांबा गांव के निवासी थे, जो करमा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बस ड्राइवर के नशे में होने का आरोप यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस चालक शराब के नशे में धुत था। उनके अनुसार, चालक ने बस चलाने से पहले शराब पी रखी थी और उसकी आंखें लाल थीं। खैरा पाठ के तीखे मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क से फिसलकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बगीचा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। जिम्मेदार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि यह बस अक्सर शादी-समारोहों में लोगों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इनमें सुरक्षा मानकों की कोई व्यवस्था नहीं होती। न तो यात्रियों की संख्या का ध्यान रखा जाता है और न ही चालक की स्थिति पर कोई निगरानी होती है। ग्रामीणों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा न हो। फिलहाल, बगीचा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के जिम्मेदार चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:03 pm

बांसवाड़ा में लकड़ियां लेने गए युवक की करंट से मौत:ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आया; इलाज के दौरान दम तोड़ा

बांसवाड़ा के ​कलिंजरा थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां घर के पास सूखी लकड़ियां बीनने गया एक 22 साल का युवक अट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। ​लकड़ियां लेने गया था युवक ​पुलिस के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं कि बड़ोदिया निवासी ललित (22) पुत्र कचरू अपने घर के पास ही पड़ी लकड़ियां लेने गया था। लकड़ियां उठाने के दौरान उसका ध्यान पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर की ओर नहीं गया और वह उसके पास चला गया। ट्रांसफॉर्मर में प्रवाहित हो रहे तेज करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ​उपचार के दौरान तोड़ा दम, गांव में शोक ​परिजन आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे ललित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन करंट का झटका इतना तेज था कि उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ​पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम ​कलिंजरा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। सोमवार शाम को देरी होने पर पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज किया गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:02 pm

जहांगीरगंज में किशोर ने सरयू नदी में लगाई छलांग:परिजनों से विवाद के बाद युवक लापता, तलाश में जुटी टीम

अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोर ने परिजनों से विवाद के बाद सरयू नदी में छलांग लगा दी। किशोर का नाम बेबीषेक कुमार है और वह इसौरी नसीरपुर गांव का निवासी है। जगदीश का इकलौता पुत्र बेबीषेक कुमार (17) का मंगलवार को अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज हो गया था। नाराजगी में उसने इसौरी नसीरपुर कुटिया के पास जाकर अपने कपड़े उतारे और सरयू नदी में कूद गया। बेबीषेक को डूबता देख उसके चचेरे भाई सचिन और अन्य परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया। हालांकि, वह नदी में काफी गहराई तक पहुंच गया था, जिससे उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। सूचना मिलने पर जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की टीम लापता बेबीषेक की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हैं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:01 pm

सीतापुर में ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई:21 वाहन जब्त, तहसील प्रशासन ने रातभर अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक पकड़े

सीतापुर के लहरपुर तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने ओवरलोड और अवैध ढुलाई करने वाले वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही रात में 21 वाहनों को पकड़कर तहसील व कोतवाली परिसर में खड़ा कराया। अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहन चालकों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लकड़ी से लदे सात ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डीसीएम और एक ट्रक को रोका गया। इसके अलावा खनन सामग्री की ओवरलोड ढुलाई करते हुए बालू से लदे चार ट्रक, गिट्टी से लदे तीन ट्रक और मौरंग से लदे पांच ट्रकों को भी कार्रवाई के दायरे में लिया गया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... तहसील प्रशासन द्वारा यह अभियान पूरी रात चलाया गया। टीम ने तहसील मार्ग, भदफर मार्ग, लखीमपुर मार्ग, हरगांव मार्ग, लहरपुर गेट, तंबौर मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान संबंधित प्रपत्रों की कमी और ओवरलोडिंग पाए जाने पर वाहनों को तत्काल रोका गया और तहसील व कोतवाली में खड़ा कराया गया। तहसील प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आमजन में इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के दौरान रोके गए सभी वाहनों की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है। वन विभाग, खनन विभाग, मंडी समिति, जीएसटी विभाग और एआरटीओ द्वारा वाहनों की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग और अवैध ढुलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 2:00 pm

बंद बॉडी पिकअप से 3.50 लाख की शराब जब्त:हरियाणा निवासी ड्राइवर गिरफ्तार, राजस्थान निर्मित शराब के 62 कार्टन बरामद

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 'ऑपरेशन स्वच्छता' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बंद बॉडी पिकअप से 3.50 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। यह शराब घरेलू सामान की आड़ में तस्करी की जा रही थी। रतनपुर पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ 'ऑपरेशन स्वच्छता' चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई थी। पुलिस को मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उदयपुर की ओर से आ रही एक बंद बॉडी पिकअप को रोका गया। तलाशी लेने पर पिकअप में घरेलू सामान के नीचे शराब के कार्टन भरे मिले। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पिकअप को जब्त कर लिया और हरियाणा निवासी ड्राइवर साहिल पुनिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिकअप से राजस्थान निर्मित शराब के 62 कार्टन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस आरोपी ड्राइवर से आगे की पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:59 pm

धमतरी में मुरुम से भरी ट्रक पलटी:ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान; गुजरा-कोसमर्रा गांव के बीच हादसा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में मुरुम से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बच गए। ट्रक पलटने से सारा मुरुम सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। यह घटना 12 जनवरी को जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरा और कोसमर्रा गांव के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन या व्यक्ति नहीं आया। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान हादसे के वक्त ट्रक धमतरी से भखारा की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। सड़क पर मुरुम फैलने और ट्रक के बीच सड़क पर पड़े होने के कारण बड़े वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सड़क से मुरुम हटाने का काम भी जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:51 pm

डिप्टी सीएम बोले-‘वीबी-जी राम जी’ 125 दिन मिलेगा रोजगार:हर सप्ताह होगा भुगतान, 15 दिन काम करना होगा जरूरी

राजसमंद जिले के चारभुजा गढ़बोर में आयोजित रात्रि चौपाल में उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शामिल हुए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनीं। 125 दिन रोजगार की गारंटी देगा नया कानून रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम-2025 यानी ‘वीबी-जी राम जी’ के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह नया कानून ग्रामीण भारत की तकदीर बदलने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 125 दिन का वैधानिक रोजगार मिलेगा, जो पहले की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। इससे ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी होगी और पलायन पर रोक लगेगी। साप्ताहिक भुगतान, देरी पर मुआवजा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत श्रमिकों को भुगतान साप्ताहिक या अधिकतम 15 दिन में करना अनिवार्य होगा। यदि भुगतान में देरी होती है तो श्रमिकों को मुआवजा देने का भी प्रावधान रखा गया है। इससे मजदूरों को समय पर मजदूरी मिल सकेगी और उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। ग्राम सभा निभाएगी अहम भूमिका, बायोमेट्रिक से होगी निगरानी डॉ. बैरवा ने बताया कि वी.बी.जी. रामजी अधिनियम में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की केंद्रीय भूमिका होगी। कार्यों की निगरानी बायोमेट्रिक प्रणाली से की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि यह कानून ग्रामीण भारत के लिए आय, सम्मान और भविष्य की गारंटी है। मोदी के नेतृत्व में देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज तेज़ी से प्रगति कर रहा है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में लागू मनरेगा उस समय की जरूरतों के अनुसार थी, लेकिन समय के साथ उसमें अनियमितताएं और भ्रष्टाचार बढ़ गया। बदली हुई सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने इसे नए स्वरूप में लागू किया है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। डॉ. बैरवा ने कहा कि वी.बी.जी. रामजी अधिनियम से गांवों में स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। यह योजना सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की मजबूत नींव रखेगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:50 pm

पिछले साल की तुलना में सब्जियों की कीमतें दोगुनी:टमाटर, फूलगोभी, हरी मिर्च महंगी; आम लोगों का बजट बिगड़ा

गिरीडीह जिले में सर्दी का मौसम अपने पूरे असर में है, लेकिन सब्जियों के दाम लोगों को ठंड में भी राहत नहीं दे रहे हैं। आमतौर पर इस मौसम में खेतों से हरी सब्जियों की भरपूर आवक होने लगती है। इससे कीमतों में गिरावट आती है, लेकिन इस वर्ष हालात बिल्कुल उलट हैं। टमाटर, फूलगोभी, मटर और हरी मिर्च जैसी रोजमर्रा की जरूरत की सब्जियां महंगी होने से आम उपभोक्ताओं का रसोई बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। स्थानीय सब्जी बाजारों में टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। फूलगोभी के दाम भी आसमान छू रहे हैं और यह 70 से 80 रुपए प्रति किलो में बिक रही है। मटर के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। बाहर से आने वाली मटर 35 से 40 रुपए प्रति किलो, जबकि स्थानीय मटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो में बेची जा रही है। बैंगन 50 रुपए किलो और ब्रोकली 70 रुपए किलो हरी मिर्च के दाम 110 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि पिछले साल इसी समय हरी मिर्च 80 से 90 रुपए प्रति किलो मिल जाया करती थी। इसके अलावा बैंगन 50 रुपए किलो, ब्रोकली 70 रुपए किलो, लौकी, भिंडी 120 रुपए किलो, पत्ता गोभी 40 रुपए और परवल 180 से 200 रुपए किलो सहित अन्य हरी सब्जियां भी महंगी बनी हुई हैं। पाले ने सब्जियों की खेती पर और असर डाला सब्जी विक्रेता राकेश कुमार का कहना है कि बीते कुछ महीनों में हुई लगातार और भारी बारिश के कारण खेतों में अत्यधिक नमी बनी रही, जिससे सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ। कई क्षेत्रों में फसल सड़ गई या उत्पादन प्रभावित हुआ। इसके बाद अब पाले और अत्यधिक ठंड ने सब्जियों की खेती पर और असर डाला है। पाले के कारण टमाटर, फूलगोभी और मटर की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। विक्रेताओं के अनुसार, फसल खराब होने और लागत बढ़ने के डर से किसानों ने इस बार बड़े पैमाने पर सब्जियों की बुआई नहीं की। कम उत्पादन और कम आवक के कारण बाजार में सब्जियों की कमी बनी हुई है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ रहा है। लगभग दोगुने दाम पर बिक रही फूलगोभी पिछले साल जनवरी में टमाटर 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। वहीं, इस साल इसके दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। फूलगोभी भी पिछले साल 30 से 40 रुपए किलो मिलती थी, जो अब लगभग दोगुने दाम पर बिक रही है। वहीं, खरीदारी करते सोनू सिन्हा का कहना है कि महंगी सब्जियों से गृहिणियां और आम उपभोक्ता खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में सब्जियां सस्ती होने की उम्मीद रहती है, लेकिन इस बार हर सप्ताह दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में सीमित आय वाले परिवारों के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। जानकारों का मानना है कि मौसम में सुधार और खेतों से आवक बढ़ने के बाद ही सब्जियों की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल लोगों को महंगी सब्जियों से ही काम चलाना पड़ रहा है, जिससे सर्दी के मौसम में भी महंगाई की मार साफ नजर आ रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:50 pm

आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव:ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भविष्य में किसी भी तरह के आतंकी या सैन्य दुस्साहस के लिए हम पूरी तरह तैयार है। भारत पूरी ताकत से जवाब देगा। जनरल द्विवेदी ने बताया कि बॉर्डर के पास 8 आतंकी कैंप अभी भी सक्रिय हैं। अगर कोई हरकत होती है तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर, थलसेना, वायुसेना और नौसेना के तालमेल का बेहतरीन उदाहरण है। ऑपरेशन सिंदूर में 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। रविवार को बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने के सवाल पर आर्मी चीफ बोले- वे बहुत छोटे ड्रोन हैं। ये लाइट जलाकर उड़ते हैं। बहुत अधिक ऊंचाई पर नहीं उड़ते और बहुत कम ही दिखाई दिए हैं। 10 जनवरी को लगभग 6 ड्रोन देखे गए, जबकि 11 और 12 जनवरी को 2 से 3 ड्रोन दिखाई दिए। आर्मी चीफ बोले- 1963 का पाक-चीन समझौता अवैध आर्मी चीफ ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच 1963 के समझौते को अवैध मानता है। जिसके तहत पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी में अपना क्षेत्र चीन को सौंप दिया था। उन्होंने कहा कि हम वहां किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं करते हैं। जहां तक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का सवाल है। हम इसे स्वीकार नहीं करते। हम इसे दोनों देशों की अवैध कार्रवाई मानते हैं। आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी की 5 बड़ी बातें… आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्रिवेदी के पिछले 3 बयान… 22 नवंबर: ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा जैसा था, हर म्यूजिशियन ने भूमिका निभाई आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 22 नवंबर 2025 को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा की तरह था, जहां हर म्यूजिशियन ने एक साथ मिलकर काम करने वाली भूमिका निभाई। भारतीय सेना ने 22 मिनट में 9 आतंकी जगहों को तबाह कर दिया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ हमले किए और उसके बाद भारत के सभी जवाबी हमले भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए। न्यूक्लियर हथियारों से लैस दो पड़ोसियों के बीच करीब 88 घंटे तक चली मिलिट्री लड़ाई 10 मई की शाम को एक समझौते पर पहुंचने के बाद रुक गई। पूरी खबर पढ़ें... 17 नवंबर: एक साल से भारत-चीन संबंधों में सुधार आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 17 नवंबर 2025 को कहा था कि पिछले अक्टूबर से भारत और चीन के संबंधों में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हालिया बैठकों में सामान्य स्थिति बहाल करने और विवादों के समाधान पर सकारात्मक चर्चा हुई है। जनरल द्विवेदी ने कहा कि 21 अक्टूबर 2024 को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुआ समझौता भारत के लिए फायदेमंद रहा। इस समझौते में सीमा पर गश्त को लेकर बातचीत हुई है। पूरी खबर पढ़ें… 5 नवंबर- आज कोई भी देश अकेले सुरक्षित नहीं आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 5 नवंबर को दिल्ली में हुए ‘इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव 2025’ में कहा कि आज दुनिया में कई तरह के खतरे हैं और ये तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में कोई भी देश अकेले सुरक्षित नहीं रह सकता। अब सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा- रक्षा क्षेत्र में मिलजुलकर की गई खोज (इनोवेशन) ही सबसे मजबूत सुरक्षा कवच है। पूरी खबर पढ़ें…

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:50 pm

धौलपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक रैली निकाली:यातायात नियमों के लिए लोगों को किया जागरूक

धौलपुर में मंगलवार को जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक बाइक रैली निकाली गई। यह रैली सुबह 11 बजे गुलाब बाग चौराहे से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और वापस गुलाब बाग पर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ सीओ सिटी कृष्णाराज जांगिड़ और परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गुलाब बाग चौराहे से चलकर वाटर पार्क चौराहा, घंटाघर, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, पुराना डाकखाना चौराहा, हनुमंत्र्य, मंडी क्षेत्र से होते हुए पैलेस रोड के रास्ते वापस गुलाब बाग पहुंची। यातायात नियमों के पालना की अपीलइस अवसर पर सीओ सिटी कृष्णाराज जांगिड़ ने सड़क सुरक्षा को सभी की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की। जांगिड़ ने तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग से बचने पर भी जोर दिया। सड़क सुरक्षा का दिया संदेशपरिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि ऐसी रैलियों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।बाइक रैली के दौरान यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह, एएसआई बाबूलाल सहित पुलिस और परिवहन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। रैली में शामिल बाइक सवारों ने हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन प्रदर्शित कर आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:49 pm

सागर में सराफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदान:अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला; शाम 6 बजे तक वोटिंग, आज ही आएंगे नतीजे

सागर में सराफा एसोसिएशन के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बी.एस. धर्मशाला में चल रही वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और देर शाम तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और मंत्री पद के लिए हो रहे इस चुनाव में सराफा व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 3 पदों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में चुनाव अधिकारी माखनलाल सोनी ने बताया कि तीन पदों के लिए कुल 7 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें गोविंद जड़िया, संजय पंडा और कमलेश सोनी आमने-सामने हैं। वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए विनीत सोनी और ब्रजेश सोनी के बीच सीधी टक्कर है। मंत्री पद के लिए भी दो प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह से ही बाजार में चुनावी हलचल मंगलवार सुबह से ही सराफा बाजार में चुनावी हलचल तेज रही। मतदान शुरू होने से पहले और उसके दौरान प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर व्यापारियों की भीड़ लगी हुई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:49 pm

शाजापुर में लोडिंग वाहन चालकों को पार्किंग की समस्या:एसोसिएशन ने कलेक्टर से स्थायी समाधान मांगा, ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी।

शाजापुर में लोडिंग वाहन चालकों को पार्किंग स्थल की कमी के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोडिंग एसोसिएशन शाजापुर के अध्यक्ष विकम मेहता ने कलेक्टर जनसुनवाई में एक आवेदन सौंपकर अपनी परेशानी बताई। एसोसिएशन ने आवेदन में बताया कि पहले लोडिंग वाहनों की पार्किंग बस स्टैंड परिसर में होती थी। प्राइवेट बस स्टैंड भर जाने और चौपाटी क्षेत्र विकसित होने के बाद नगर पालिका ने वाहनों को मंदिर के सामने खड़ा करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, वहां अत्यधिक यातायात के कारण ट्रैफिक टीआई ने उस स्थान पर भी पार्किंग से रोक दिया। इस स्थिति के कारण लोडिंग वाहन चालकों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने कलेक्टर से शहर में लोडिंग वाहनों के लिए एक स्थायी और सुरक्षित पार्किंग स्थल निर्धारित करने की मांग की है। आवेदन में मैला बाउंड, परिणय गार्डन क्षेत्र और बस स्टैंड परिसर जैसे संभावित स्थानों का सुझाव दिया गया है। एसोसिएशन ने इन जगहों पर वाहन खड़े करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कलेक्टर से इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान करने की अपील की है, ताकि चालकों को राहत मिल सके। इस मामले पर यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला ने बताया कि लोडिंग वाहन चालकों को परिणय गार्डन के पास जगह बताई गई है, जहां वे अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोडिंग वाहन चालक अक्सर सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी कारण उन्हें अन्यत्र पार्किंग के लिए निर्देशित किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:48 pm

विकास कार्यों और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश:सभापति ने कर्मचारियों को समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए किया पाबंद

झालावाड़ नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने शहर के विकास कार्यों और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए। सभापति ने सभी को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने के लिए भी पाबंद किया। सभापति राजावत ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शहर में सफाई और प्रकाश व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही लंबित पट्टा और निर्माण स्वीकृतियों को समय पर जारी करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में आमजन की समस्याओं का तुरंत निदान करने, खराब पड़े वाहनों की तुरंत मरम्मत करवाने और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ियों को रोजाना व समय पर शहर के प्रत्येक क्षेत्र में भेजने पर जोर दिया गया। आयुक्त को सड़कों से आवारा जानवरों को तुरंत हटाने के निर्देश भी दिए गए। सभापति ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों की राशि जमा हो गई है, उन्हें जल्द से जल्द भूखंड उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में आयुक्त अशोक शर्मा, अधिशासी अभियंता मनीष सिंह, सहायक अभियंता भावेश रांकावत, सौरभ गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता संदीप काशवानी सहित परिषद के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:47 pm

जांजगीर-चांपा में हाईवा पलटने से चालक की मौत:मड़वा प्लांट में हादसा, केबिन में फंसा था शव; परिजनों को 25 हजार मुआवजा मिला

जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा पावर प्लांट के अंदर एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम जर्वे (ब) निवासी प्रहलाद केवट (50 साल) हाईवा (क्रमांक CG 11 BL 5671) का चालक था। 12 जनवरी की रात वह मड़वा पावर प्लांट से राखड़ लेकर बाहर निकलने वाला था। सड़क पर ढलान होने के कारण हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। केबिन के नीचे दबा था शव हाईवा पलटने से चालक प्रहलाद केवट केबिन के नीचे दब गया। अन्य चालकों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को 25 हजार मुआवजा घटना की सूचना मिलने पर परिजन मड़वा पावर प्लांट पहुंचे और मुआवजे की मांग की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। नायब तहसीलदार ने 25 हजार रुपए की सहायता राशि और प्लांट के नियमों के अनुसार उचित मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया। हाईवा वाहन मालिक ने भी 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:45 pm

खन्ना SSP का आधी रात में नाकाबंदी का निरीक्षण:चार्ज संभालते दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर पहुंची; कार्यप्रणाली का लिया जायजा

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना की एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने सोमवार दोपहर औपचारिक रूप से पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने सक्रिय पुलिसिंग के संकेत दिए। पहले ही दिन आधी रात को वे अचानक फील्ड में निकलीं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर खन्ना स्थित प्रिस्टिन मॉल के सामने लगाए हाईटेक नाके का निरीक्षण किया। एसएसपी की आकस्मिक कार्रवाई से पुलिस महकमे में एक्शन मोड का संदेश गया। कैमरों की कार्यप्रणाली भी खुद देखी आधी रात को हाईटेक नाके पर पहुंचीं एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने सबसे पहले नाके की पूरी कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी से जानकारी ली कि नाके पर किस तरह और किन मापदंडों के आधार पर वाहनों की चेकिंग की जाती है। साथ ही नाके पर लगाए गए कैमरों की कार्यप्रणाली भी खुद देखी और यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। हाईटेक नाके सिर्फ औपचारिकता नहीं एसएसपी ने पुलिस टीम से हाईटेक नाके की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि बीते साल के दौरान नाके की मदद से कितने संदिग्ध वाहनों की जांच की गई, कितनी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगी, कितना नशा बरामद हुआ और कौन से बड़े मामलों में महत्वपूर्ण लीड मिली। एसएसपी ने कहा कि हाईटेक नाके सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मजबूत करने का अहम जरिया हैं। कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर जोर निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने हाईटेक नाके को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान आमजन के साथ शालीन व्यवहार रखा जाए, लेकिन कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर जोर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि विभाग में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अगर किसी स्तर पर लापरवाही या ड्यूटी में कोताही पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:45 pm

1 साल की बच्ची पर मोबाइल चोरी का आरोप:मुरैना में घर पर की फायरिंग, पुलिस ने नहीं सुनी तो SP के पास पहुंचा पीड़ित पिता

मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के बड़गांव नवली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक साल की मासूम बच्ची पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए दबंगों ने उसके घर पर फायरिंग कर दी। थाने में जब पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखी, तो मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती बच्ची बड़गांव नवली निवासी भूरा तोमर ने बताया कि बीती 8 जनवरी को गांव के ही अभिषेक तोमर और छोटू तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर फायरिंग की। आरोपियों का कहना था कि भूरा की बेटी ने उनका मोबाइल चुराया है। भूरा के मुताबिक, जिस बेटी पर आरोप लगाया गया है, वह महज एक साल की है और अभी पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती। जमीनी विवाद की रंजिश में हमला पीड़ित भूरा तोमर के अनुसार, अभिषेक तोमर से उसका पुराना जमीनी विवाद था, जिसे हाल ही में निपटा लिया गया है और जमीन अब भूरा के पास है। इसी रंजिश के चलते अभिषेक ने यह हमला किया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह गोलीबारी की शिकायत लेकर दिमनी थाने पहुंचा, तो पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की कि उसकी बेटी के खिलाफ मोबाइल चोरी की शिकायत आई है। मुख्यालय डीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि जनसुनवाई में बड़गांव नवली निवासी भूरा ने आवेदन दिया है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद चला आ रहा है। जहां तक मासूम बच्ची पर मोबाइल चोरी का मामला है, तो प्रथम दृष्टया ऐसा होना प्रतीत नहीं होता। फिर भी इस मामले की जांच करवाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:45 pm

रायपुर के 90% लोग चाहते हैं कमिश्नरी सिस्टम लागू हो:80% बोले- पुलिस को पूरे अधिकार दिए जाएं; IG रैंक के अधिकारी होंगे कमिश्नर

छत्तीसगढ़ राज्य का पहला और देश का 87वां पुलिस कमिश्नरी सिस्टम 11 दिन बाद 23 जनवरी से रायपुर में लागू होने वाला है। इसे लेकर दैनिक भास्कर ने एक सर्वे किया है। सर्वे में शामिल 90 फीसदी लोगों का कहना है कि पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पूरे रायपुर जिले में लागू होना चाहिए। एक ही जिले में दो तरह की पुलिसिंग होने से अपराध बढ़ेगा और आम लोगों को भी दिक्कत होगी। राज्य के पहले स्मार्ट सिटी नवा रायपुर अटल नगर को भी पुलिस कमिश्नरी में शामिल किया जाना चाहिए और उसे देहात क्षेत्र में नहीं रखा जाना चाहिए। भास्कर के सर्वे में शहर के 2310 लोग शामिल हुए। अधिकांश लोग रायपुर में मजबूत पुलिस कमिश्नरी सिस्टम चाहते हैं। अधिकांश लोग चाहते हैं नवा रायपुर में हो कमिश्नरी नवा रायपुर अटल नगर से सरकार और शासन का संचालन होता है। यानी मंत्रालय, सचिवालय, पीएचक्यू और विधानसभा यहीं है। नया राजभवन, सीएम हाउस, मंत्री बंगले, विधायक निवास, सीएस-डीजीपी के बंगले भी इसी क्षेत्र में आएंगे। सर्वे में शामिल 90 फीसदी लोग चाहते हैं कि नवा रायपुर भी पुलिस कमिश्नरी का हिस्सा होना चाहिए। माना, मंदिर हसौद, विधानसभा भी इसमें शामिल होना चाहिए। भोपाल का सिस्टम देखने पहुंची रायपुर पुलिस एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में सीएसपी रमाकांत साहू और दीपक मिश्रा की टीम भोपाल गई है। टीम ने वहां तीन थानों, एसीपी (सीएसपी) सब-डिवीजन, एडिशनल डीसीपी, डीसीपी, एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया। एसीपी और डीसीपी कोर्ट में कितने स्टाफ की जरूरत होती है, इसकी भी जानकारी ली गई। इसके अलावा कमिश्नर के पास कौन-कौन से अधिकार और शक्तियां होती हैं, पुलिस लाइन, थाना और कार्यालय का सिस्टम कैसा है, इन सभी बिंदुओं पर अध्ययन किया जा रहा है। सीएएफ और नगर सेना से ली जाएगी फोर्स, पुलिस का अलग कोर्ट भी होगा थानों और अधिकारियों के लिए अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सीएएफ और नगर सेना से कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। यह व्यवस्था अस्थायी होगी। चर्चा है कि 300 से 500 जवानों की मांग की गई है। कमिश्नरी सिस्टम में अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी और पुलिस का अपना अलग कोर्ट भी होगा, जिसके लिए अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ेगी। कानून व्यवस्था के लिए अलग से टीम रहेगी। इन बड़े शहरों में पूर्ण कमिश्नरी सिस्टम दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, पुणे, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में पूर्ण पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू है। इन शहरों में देहात पुलिसिंग का अलग सिस्टम नहीं है, बल्कि पूरे जिले में कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई है। ओएसडी नियुक्त करने की भी चर्चा चर्चा है कि 23 जनवरी को पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू कर आईजी रैंक के अधिकारी को ओएसडी नियुक्त किया जाएगा। वह एक माह के भीतर जिले में पूरा सिस्टम तैयार करेंगे। गृह विभाग बजट सत्र में विधानसभा में विधेयक लाकर छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में संशोधन करेगा और नए प्रावधान जोड़ेगा। वर्तमान छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में शहरी पुलिस का स्पष्ट प्रावधान नहीं है और कहीं भी कमिश्नरी शब्द का उल्लेख नहीं है। इसलिए कानून में संशोधन किया जाएगा। पुराना पीएचक्यू या कलेक्टोरेट में होगा दफ्तर संभागीय आयुक्त कार्यालय, जहां अभी अस्थायी एसपी कार्यालय संचालित हो रहा है, वहां फिलहाल पुलिस कमिश्नरी कार्यालय बनाया जाएगा। एक वर्ष के भीतर स्थाई कार्यालय तैयार किया जाएगा। सरकार पुराने पुलिस मुख्यालय या कलेक्टोरेट में कमिश्नर कार्यालय बनाने की तैयारी कर रही है। दोनों में से किसी एक स्थान को अंतिम रूप दिया जाएगा। तीन थानों में एक डीएसपी गृह विभाग ने कमिश्नरी सिस्टम का खाका तैयार किया है। इसके तहत तीन-तीन थानों का एक एसीपी (सीएसपी) सबडिवीजन होगा। उनके ऊपर एडिशनल डीसीपी होंगे, जो एएसपी रैंक के अधिकारी होंगे। इनके ऊपर डीसीपी होंगे, जो आईपीएस या एसपी रैंक के अधिकारी होंगे। डीआईजी रैंक के अधिकारी एडिशनल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर बनाए जाएंगे। आईजी रैंक के अधिकारी पुलिस कमिश्नर होंगे। थानों का सेटअप यथावत रहेगा। थाने में टीआई प्रभारी होंगे, उनके साथ एसआई, एएसआई, हवलदार और सिपाही तैनात रहेंगे। इस तरह किया गया सर्वे... एमपी का कमजोर सिस्टम लागू करने की तैयारी सरकार भोपाल और इंदौर के कमजोर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को लागू करने की तैयारी कर रही है। इसी को लेकर गृह विभाग खाका तैयार कर रहा है। प्रस्ताव के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में पुलिस कमिश्नरी और ग्रामीण इलाकों में देहात एसपी सिस्टम लागू किया जाएगा। जबकि एडीजी प्रदीप गुप्ता की कमेटी ने भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को पूरे रायपुर जिले में लागू करने की अनुशंसा की है। इसमें पुलिस को 22 अधिकार देने का प्रस्ताव भेजा गया है। गृह विभाग ने इस रिपोर्ट पर अब तक विचार नहीं किया है। चर्चा है कि आईएएस एसोसिएशन, आईपीएस एसोसिएशन पर भारी पड़ गया है। इसे लेकर आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा भी की है। रायपुर में आईएएस के अधिकारों में कटौती नहीं चाहते। जबकि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा अधिकारों से परिपूर्ण मजबूत पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के पक्ष में हैं। ................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... कानपुर-वाराणसी फेल कमिश्नरी सिस्टम रायपुर में होगा लागू: एक ही जिले में 2 तरह की पुलिस व्यवस्था, गृह विभाग तैयार कर रहा ब्लू प्रिंट छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम 23 जनवरी से लागू होने वाला है। इसे लेकर गृह विभाग खाका तैयार कर रहा है। मंत्री परिषद की बैठक के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र (22 शहरी थाने) में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:44 pm

चबूतरा रौंदते हुए 2 मकान में घुसा ट्रक:सतना के जैतवारा में एक युवक घायल, घरों में रखा सामान भी टूटा

सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जैतवारा से कोठी की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने दो घरों में घुस गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक शंकरलाल जाटव और चुन्नीलाल जाटव के घर में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों घरों का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घरों में रखा सामान भी बुरी तरह टूट-फूट गया। वाहन चालक मौके से फरारहादसे के दौरान मलबा गिरने से जूटी जाटव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे जैतवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई है। घटना की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:40 pm

छिंदवाड़ा में अब ‘जल सुनवाई’:20 रुपए में होगी पानी की जांच; इंदौर घटना के बाद निगम अलर्ट; 5 जगहों पर सुनी जाएंगी शिकायतें

इंदौर में दूषित पानी के सेवन से हुई मौतों के बाद सरकार सख्त हो गई है। इसी के चलते छिंदवाड़ा में भी अब जन सुनवाई की तर्ज पर 'जल सुनवाई' शुरू की गई है। इसके लिए शहर में पांच अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं, जहां अधिकारी बैठकर पानी से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करेंगे। भोपाल से मिले निर्देशों के बाद नगर निगम ने यह व्यवस्था लागू कर दी है, ताकि लोगों को गंदे पानी और सप्लाई की समस्याओं से तुरंत राहत मिल सके। छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में सब्जी मंडी पानी की टंकी, जोन ऑफिस चंदन गांव, जोन ऑफिस कुकड़ा, शनिचरा बाजार स्थित पानी की टंकी और जोन ऑफिस नोनिया करबल में जल सुनवाई के केंद्र बनाए गए हैं। यहां नगर निगम और जल प्रदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर शिकायतें दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करेंगे। इसका उद्देश्य दूषित पानी, कम प्रेशर और लीकेज जैसी समस्याओं को दूर करना है। 24 घंटे में दूर होगी समस्या जोन अधिकारी विवेक चौहान ने बताया कि जल सुनवाई प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सामान्य शिकायतों का निराकरण 24 घंटे के भीतर होगा, जबकि बड़ी या तकनीकी समस्याओं के लिए अधिकतम तीन दिन का समय तय किया गया है। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है ताकि कोई भी शिकायत पेंडिंग न रहे और आमजन को राहत मिल सके। 20 रुपए में करा सकेंगे पानी की जांच दूषित पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने पानी की गुणवत्ता जांच की सुविधा भी शुरू की है। अब शहरवासी मात्र 20 रुपए शुल्क जमा कर अपने घर के पानी की जांच करवा सकते हैं। इससे पानी में गंदगी, बैक्टीरिया या हानिकारक तत्वों का पता चल सकेगा और समय रहते सुधार किया जा सकेगा। इंदौर की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को सतर्क कर दिया है। इसी वजह से जल सुनवाई और पानी जांच जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से जनहानि न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे और लोगों को शिकायतों के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:40 pm

रेवाड़ी में डिवाइडर से टकराकर पलटी बेकाबू पिकअप:ड्राइवर की मौत, साथी की हालत गंभीर, राहगीरों ने पहुंचाए अस्पताल

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार रात को बेकाबू होकर पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद कसोला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात गांव बहरोड निवासी 50 वर्षीय ड्राइवर मग्गू किसी काम से जा रहा था। उसके साथ बॉस अहीर माजरा निवासी हवा सिंह भी गाड़ी में सवार था। गांव संगवाड़ी के पास अचानक पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सूचना मिलने के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मग्गू को मृत घोषित कर दिया। मामले की चल रही जांच कसोला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि गाड़ी कैसे पलटी है, ये अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ड्राइवर की मग्गू की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर है। गढ़ी बोलनी चौकी से एसआई हवा सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:38 pm

हाईकोर्ट ने पूछा-स्काउट गाइड जंबूरी के अध्यक्ष को कैसे हटाया:सांसद बृजमोहन अग्रवाल अग्रवाल की याचिका पर हुई सुनवाई, राज्य शासन से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि उन्हें स्काउट गाइड जंबूरी अध्यक्ष के पद से कैसे और किस आधार पर हटाया गया। इस मामले में राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अब केस की अंतिम सुनवाई 12 फरवरी को होगी। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी कर स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया। यह आदेश ही विवाद की सबसे प्रमुख वजह है। क्योंकि इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल जब शिक्षा मंत्री थे तब उन्हें स्काउट्स एवं गाइड्स का पदेन राज्य अध्यक्ष बनाया गया था। बृजमोहन अग्रवाल ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका बृजमोहन अग्रवाल ने स्काउट गाइड जंबूरी अध्यक्ष के विवाद को लेकर सीनियर एडवोकेट किशोर भादुड़ी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद पर वे लगातार काम करते आ रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें बिना जानकारी दिए आयोजन किए जा रहे हैं और जगह बदला जा रहा है। पद से हटाने का प्रस्ताव भी लाया गया है। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताया है। 5 जनवरी को बैठक लेने किया दावा याचिका में कहा गया है कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने न तो कोई सूचना दी गई और न ही कोई सुनवाई का मौका दिया गया है। पूरी कार्रवाई एकतरफा तरीके से की जा रही है। याचिका की शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि केस की सुनवाई जल्द हो सकती है। याचिका में यह भी कहा गया है कि उन्होंने सांसद और परिषद के वैधानिक अध्यक्ष की हैसियत से 5 जनवरी को जंबूरी की बैठक भी ली थी। हाईकोर्ट ने पूछा- अध्यक्ष पद से कैसे हटाया मंगलवार को इस मामले की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की बेंच में हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क रखा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि पदेन अध्यक्ष को कैसे और किस आधार पर हटाया गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली और अंतिम सुनवाई 12 फरवरी को तय की गई है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:37 pm

जालोर में हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को:कलश यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली

जालोर में 25 जनवरी को हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएगे। इस दौरान कलश यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर भामाशाहों ने जिम्मेदारी ली। वीरम बस्ती में हुई बैठक, कलश यात्रा से होगी शुरुआत हिंदू समाज के अनिल गहलोत ने बताया- वीरम बस्ती और हनुमान बस्ती होने वाले आयोजन को लेकर रामदेव कॉलोनी स्थित वीरम बस्ती में सोमवार रात बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत सुबह 8 बजे राव चंडिसा माता मंदिर से कलश यात्रा निकालकर की जाएगी। यह यात्रा रामदेव कॉलोनी स्थित आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। वहां महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में साधु-संतों का सानिध्य रहेगा। मुख्य वक्ताओं द्वारा समाज को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। हनुमान बस्ती में भी बैठक, दोपहर 2 बजे होगा सम्मेलन हिंदू समाज के दिनेश जीनगर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में बस्तीवार हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जालोर शहर की हनुमान बस्ती स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व हिंदू समाज की सहमति से 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रतिभाओं, भामाशाहों और पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान सम्मेलन में बस्ती की उत्कृष्ट प्रतिभाओं, भामाशाहों एवं भूतपूर्व सैनिकों को मंच पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी समाजसेवियों ने ली। भामाशाहों ने की व्यवस्थाओं की घोषणा

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:36 pm

BJP विधायक की चेतावनी-गोवंश के हत्यारों को अरेस्ट करो, VIDEO:48 घंटे में नहीं पकड़ा तो कानपुर में मस्जिदों के सामने सुअर की बोटियां मिलेंगी

कानपुर में सोमवार रात दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिले। भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर बिल्हौर थाना पहुंचे। यहां ADCP कपिल देव सिंह और थाने के स्टाफ के सामने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। विधायक ने कहा- गोवंश सिर्फ हिंदुत्व वादी ठेकेदारों की जिम्मेदारी नहीं है। यह भारत भूमि है, यहां हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि गोवंश नहीं कटना चाहिए। चाहे वह वर्दी में हो या कुर्ते में हो या सामान्य व्यक्ति हो... अगर 48 घंटे के अंदर गोकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिल्हौर के अंदर जितनी भी मस्जिदें हैं, उनके दरवाजों पर अगर सुअर की बोटियां न मिले तो मेरे नाम राहुल बच्चा सोनकर नहीं। इतना कहते ही बिल्हौर थाने में मौजूद विधायक के समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। गोवंश के हत्यारों को फांसी दो, जैसे नारे लगाए। बुल्डोजर एक्शन की मांग की। विधायक ने थाना इंचार्ज से कहा- आप अपने उच्च अधिकारियों को बता दीजिए। यहां किसी तरह की राजनीति नहीं हो रही है। कार्रवाई नहीं हुई तो समझ लीजिए। विधायक ने थाना इंचार्ज से कहा- आप हमसे परिचित नहीं होंगे, क्योंकि आप लोगों ने सिर्फ ऑफिस में बैठकर नौकरी की है। हमारा इतिहास बहुत गंदा है। पाक-साफ छवि के हम लोग नहीं है। थानों में जो लोकल SI हैं, ये लोग सिर्फ कमाई का अड्डा बनाकर रखे हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक खाली जमीन है, वहां शनिवार रात गोवंश बंद किए जाते हैं। शनिवार की रात इन गोवंशों को काटा जाता है, फिर रविवार को सप्लाई की जाती है। ऊपर फोटो पर क्लिक कर देखिए VIDEO

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:35 pm

चूरू में 2 हादसों में 2 लोग घायल:दोनों घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

चूरू जिले के रतनगढ़ और राजलदेसर थाना क्षेत्रों में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाओं की जानकारी जुटाई। पहली घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई। गौरीसर निवासी 25 वर्षीय सुनील राजपूत अपनी बाइक से दूध की सप्लाई लेकर रतनगढ़ की ओर आ रहा था। दयालु हनुमान मंदिर और जालेऊ गांव के बीच अज्ञात कारणों से वह घायल हो गया। गांव के कुछ लोग उसे डीबी अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना राजलदेसर थाना क्षेत्र में एनएच-11 पर भरपालसर पुलिया के पास हुई। हाईवे पर बाइक सवार 31 वर्षीय जुगलकिशोर पूनियां निवासी लोहा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जुगलकिशोर को रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजलदेसर पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके का मुआयना किया और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। दोनों ही घटनाओं के संबंध में अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:35 pm

पानीपत में रंगदारी, फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार:हलवाई से मांगी से मांग थी 1 करोड़ फिरौती, 7 दिन बाद मामले का खुलासा

पानीपत जिले में पुलिस की सीआईए-3 टीम ने समालखा की गुड़ मंडी में हलवाई से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और दुकान पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा वारदात के सात दिन बाद हुआ है। बता दे कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहोली का रहने वाला निखिल उर्फ लाखन, नारायणा का वंश और प्रिंस डाहर के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी निखिल उर्फ लाखन का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत चार गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। 1 करोड़ रुपए की मांगी थी रंगदारी पकड़े गए तीनों आरोपियों ने मिलकर गुड़ मंडी स्थित हलवाई राजेंद्र मित्तल के बेटे मनोज को एक पर्ची थमाई थी। इसमें 1 करोड़ रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। व्यापारियों में था दहशत का माहौल घटना के बाद स्थानीय विधायक मनमोहन भड़ाना और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। फायरिंग की इस घटना से व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल था, जिससे पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बना हुआ था। तीन आरोपी गिरफ्तार सोमवार को पानीपत पुलिस की सीआईए-3 टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर फायरिंग के पीछे की मंशा और किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से उनके जुड़े होने की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:33 pm

HSSC ने जारी किया पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का अपडेट:आवेदन की लास्ट डेट नहीं बढ़ेगी; करेक्शन पोर्टल भी नहीं खुलेगा, 25 तक भरें फॉर्म

हरियाणा पुलिस की 5500 कॉन्स्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द भरें एवं अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र स्वयं भरें। फॉर्म भरते समय सभी विवरण ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें एवं फाइनल सबमिट करने से पूर्व अच्छी तरह से जांच अवश्य करें। आने वाले समय में अन्य भर्तियों के भी आवेदन पोर्टल खोलें जाने है, इसलिए समय कम होने के कारण आवेदन के बाद कोई करेक्शन पोर्टल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यहां देखिए HSSC चेयरमैन की सोशल मीडिया पोस्ट... 4500 मेल-600 फीमेल कॉन्स्टेबल भर्ती होंगे हरियाणा सरकार ने हाल ही में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकाली है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 5 हजार 500 पदों पर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5 हजार 61 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। नायब सरकार ने नए साल पर युवाओं को तोहफा दिया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा जारी विज्ञापन में 5 हजार 500 पदों में 4 हजार 500 मेल कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबल भर्ती किए जाएंगे। वहीं इनके साथ जीआरपी के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं। इस बार सरकार ने आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं रखी है। 25 जनवरी लास्ट डेट इस भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। हालांकि अभी केवल आवेदन प्रक्रिया काे लेकर ही शेड्यूल जारी किया गया है। एग्जाम की डेट भी तय नहीं की गई हैं। हालांकि आयोग जल्द इसकी घोषणा करेगा। आवेदन के संख्या अनुसार ही परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे जिसके बाद एग्जाम की डेट तय होगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:32 pm

करनाल लूट केस, लुटेरों से 4 लाख कैश और मिला:रिमांड के दौरान रिकवरी, साजिश में दुकान के कर्मचारी शामिल, अंबाला से बुलाए बदमाश

करनाल के सेक्टर-16 क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने रिमांड के दौरान 4 लाख रुपए और बरामद किए हैं। इससे पहले 2 लाख रुपए, करीब 1240 ग्राम सोना और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हो चुकी है। तीन आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद सभी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आगे भी जांच जारी है। दरअसल 3 जनवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे सर्राफा व्यापारी अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर दुकान से घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से इशारा कर स्कूटी रुकवाने की कोशिश की गई। स्कूटी नहीं रुकी तो नुकीले हथियार से वार किया गया, जिससे स्कूटी गिर गई। इसके बाद सिर और हाथ पर कई वार किए गए और बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। रिश्तेदार मदद के लिए भागा, जबकि घायल व्यापारी को बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। पास की दुकान के कर्मचारी निकले साजिशकर्ता पुलिस जांच में सामने आया कि जिस बाजार में पीड़ित की दुकान है, वहां से एक दुकान छोड़कर दूसरी ज्वेलर्स की दुकान पर 2 युवक काम करते थे। रोजमर्रा के काम के कारण वे पीड़ित की दिनचर्या से अच्छी तरह वाकिफ थे। जल्दी पैसा कमाने के लालच में दोनों ने साजिश रची और बाहर से बदमाशों को बुलाने की योजना बनाई। जुंडला गेट का प्रिंस बना मास्टरमाइंड, दिनेश बना मुखबिर पुलिस के मुताबिक करनाल जुंडला गेट के प्रिंस शर्मा ने पूरी योजना बनाई। उसी दुकान पर काम करने वाला दिनेश शर्मा वारदात के दिन मुखबिर की भूमिका में था। जैसे ही पीड़ित दुकान से नकदी और सोना लेकर निकला, दिनेश ने फोन से सूचना दी। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसमें दिनेश स्कूटी पर रेकी करता दिखाई दे रहा है। पहचान से बचने के लिए बाहर के बदमाशों को बुलाया दोनों कर्मचारी पीड़ित को जानते थे, इसलिए पहचान से बचने के लिए बाहर के बदमाशों को बुलाने का फैसला किया गया। इसके लिए प्रिंस शर्मा ने अपने जीजा से संपर्क किया, जो गांव बड़थल का रहने वाला है और वर्तमान में पुर्तगाल में रह रहा है। जीजा विजय ने आगे अंबाला के बदमाशों से संपर्क करवाया। वॉट्सऐप पर नंबर मिला, अंबाला से पहुंचे आरोपी विजय ने वॉट्सऐप के जरिए प्रिंस को प्रवीन गुर्जर का नंबर दिया। इसके बाद प्रवीन गुर्जर के माध्यम से प्रतीक नामक युवक भी इस साजिश में शामिल हुआ। दोपहर के बाद प्रवीन और प्रतीक करनाल पहुंचे और बाजार और रास्तों की रेकी शुरू की। रात को जैसे ही सूचना मिली, तीनों अलर्ट हो गए और आगे खड़े होकर इंतजार करने लगे। इशारा मिलते ही हमला, बैग लेकर भागे बदमाश जब पीड़ित और उसका रिश्तेदार स्कूटी पर पहुंचे, तो प्रिंस ने अंधेरे में इशारा कर बताया कि यही दोनों लोग हैं। पहले प्रतीक ने हाथ देकर स्कूटी रुकवाने की कोशिश की। स्कूटी नहीं रुकी तो प्रवीन गुर्जर ने नुकीले हथियार से वार किया, जिससे स्कूटी गिर गई। इसके बाद पीड़ित के सिर पर कई वार किए गए और रिश्तेदार के हाथ पर भी चोट लगी। रिश्तेदार मदद के लिए भाग गया, जबकि प्रतीक बैग लेकर फरार हो गया। उसके बाद प्रवीन और प्रिंस भी अलग-अलग दिशा में भाग निकले। पहले दो आरोपी पकड़े, फिर अंबाला से गिरफ्तारी पुलिस ने पहले आरोपियों की पहचान की और करनाल से प्रिंस शर्मा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख रुपए की नकदी, करीब 230 ग्राम सोना और 10 ग्राम का सोने का सिक्का बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने प्रवीन गुर्जर और प्रतीक के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने अंबाला के गांव बोह में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अंबाला से सोने की ईंट और वही बैग बरामद अंबाला से पकड़े गए प्रवीन और प्रतीक के पास से एक लाख रुपए नकद, एक किलो सोने की ईंट, सोने का एक अन्य टुकड़ा और वही बैग बरामद हुआ, जिसमें लूटा गया सामान रखा गया था। कुल मिलाकर करीब 1240 ग्राम सोना बरामद हो चुका है, जो लगभग उतना ही है जितना वारदात में लूटा गया था। जांच में यह भी सामने आया कि प्रतीक पहले भी एनडीपीएस से जुड़े मामले में शामिल रह चुका है। बस से आए थे बदमाश, स्कूटी भी जब्त पुलिस सीआईए-1 के आईओ जयपाल के मुताबिक दिनेश शर्मा ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल रेकी और सूचना देने के लिए किया था, वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है। वहीं प्रवीन और प्रतीक अंबाला की तरफ से बस में सवार होकर आए थे। पहले 2 लाख रुपए रिकवर किए गए थे और अब 4 लाख और बरामद हुए हैं। इस तरह कुल 6 लाख रुपए की नकदी रिकवरी हो चुकी है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:32 pm

'पेपर लीक में बाबूलाल कटारा के साथ कई नेता शामिल':सांसद राजकुमार रोत ने गिनाए नाम, बोले-वॉशिंग मशीन में धुल गए 'मालवीया' के दाग

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती-2022 के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने तीखा हमला बोला है। रोत ने आरोप लगाया कि कटारा के कंधे पर बंदूक रख कर नौकरियां बेचने वाले नेताओं पर कार्रवाई कब होगी? उन्होंने कई नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि ये सभी इस घोटाले में शामिल हैं। उदयपुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोत ने कहा कि कटारा को आरपीएससी सदस्य बनाने की सिफारिश करने वाले नेता ही इसमें शामिल हैं, और उनके नाम ईडी के बयानों में भी उजागर हुए हैं। रोत ने स्पष्ट किया, मैं ये नहीं कहता कि सभी सिफारिश करने वाले गलत हैं, लेकिन वो चुप हैं इसका मतलब वे गलत हैं। उन्होंने उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, डूंगरपुर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया और पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया जैसे कांग्रेस नेताओं के नाम लिए। रोत का आरोप है कि ये वही नेता हैं जिन्होंने कांकरी डूंगरी प्रकरण को अंजाम दिया, और अब कटारा को अकेले बलि का बकरा बनाया जा रहा है। कटारा को लगाने के पीछे कौन लोग थे ये तो देखना होगा। पेपर लीक से संबंध वाले राजनीतिक लोगों ने कन्नी काटी उन्होंने महेंद्रजीत सिंह मालवीया का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उन पर कई आरोप लगे, फिर भाजपा की 'वॉशिंग मशीन' में धुलकर साफ हो गए, और अब वापस कांग्रेस में लौट आए हैं। रोत ने कहा कि मालवीया कहां जाए इससे हमारा कोई लेना देना नहीं लेकिन सवाल तो बनता है। रोत ने कहा कि कटारा को सदस्य बनने का अवसर मिला यह आदिवासी इलाके ​के लिए गर्व की बात थी लेकिन जैसे ही गिरफ्तारी हुई तब माहौल बनाया कि आदिवासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार किया। इसके बाद जिन राजनीतिक लोगों का पेपर लीक से संबंध था उन्होंने उनसे कन्नी काट ली। कांकरी डूंगरी प्रकरण का इनाम दिया था कटारा को रोत ने कहा कि मेरा कहना है कि बाबूलाल कटारा को कांग्रेस की सरकार में आरपीएससी सदस्य बनाया था यह सामाजिक फैसला नहीं था। ये एक राजनीतिक फैसला था। स्वार्थी राजनेताओं का फैसला था। सबको पता है कि डूंगरपुर-खेरवाड़ा में साल 2020 में कांकरी डूंगरी प्रकरण 2020 हुआ। जिसको भूल नहीं सकते हैं ये भविष्य में भी हर कड़ी से जुड़ेगा। कटारा जब सदस्य मनोनीत हुए उसके 20 दिन बाद ही उनको सदस्य बना दिया गया। मतलब साफ है कि कांकरी डूंगरी प्रकरण को शांत कराने के लिए इन नेताओं ने बाबूलाल कटारा के नाम पर सिफारिश की थी। तत्कालीन अशोक गहलोत को जो ब्रीफ नोट दिया उसमें कहा कांकरी डूंगरी प्रकरण शांत कराने में बाबूलाल कटारा का बड़ा रोल रहा है तब कांग्रेस ने उनको RPSC का सदस्य बनाकर इनाम दिया था। सिफारिशी नेता अपनी छवि सुधारने में लगेसांसद रोत ने कहा कि बाबूलाल कटारा के नाम की अनुशंसा करने वाले जो नेता थे उन्होंने ही कांकरी डूंगरी प्रकरण कराया था। जो नेता इसमें शामिल थे वे किनारे हो रहे हैं। अपनी छवि सुधारने में लगे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन क्या ये डबल इंजन की सरकार ये बताएगी कि इस मामले में कौन-कौन नेता शामिल थे, ये उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। क्या इसमें आरपीएससी आयोग के चेयरमैन से लेकर दूसरे सदस्य शामिल नहीं थे। सीएम भजनलाल खुलासा नहीं करते हैं तो इन पर भी सवाल उठेंगे। इनको जीरो टॉलरेंस की बात करने का मतलब नहीं रहेगा। ठीकरा कटारा पर फोड़ा और बाकी नेता बच गएउन्होंने कहा कि पेपर लीक का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और अब सारा दोष कटारा पर फोड़ दिया गया, जबकि असली नेता बच निकले। रोत ने मांग की कि शामिल नेताओं के नाम सामने आएं और उन पर सख्त कार्रवाई हो। मालवीया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा छोड़ कांग्रेस में लौटने के बाद क्या अब उन पर कार्रवाई होगी? कटारा ने ईडी को दिए बयान में खुद को जान का खतरा बताया है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। क्या मालवीया को कांग्रेस ने राम मंदिर जाने को कह दियारोत ने कहा कि मालवीया बड़े नेता रहे। जब वे कांग्रेस से भाजपा में गए तब बोले कि मुझे राम मंदिर नहीं जाने​ दिया इसलिए भाजपा में चला गया तो क्या आज उनको कांग्रेस अब राम मंदिर जाने के लिए कह रही है। रोत बोले तब पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अर्जुन बामनिया कह रहे थे कि मालवीया ने यहां भ्रष्टाचार किया तो मालवीया ने कहा बामनिया जब टीएडी मंत्री थे तब बच्चों के नमक-मिर्च खा गए तो क्या अब दोनों नमक मिर्च चाटेंगे, दोनों पार्टियों ने लूटने का काम किया। जानिए कांकरी डूंगरी प्रकरण को बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने कांकरी डूंगरी आंदोलन को उठाया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ राजनीतिक नेताओं ने इस आंदोलन को भड़काया और आदिवासियों के साथ अन्याय किया। कांकरी डूंगरी जो उदयपुर के खेरवाड़ा से सटा है, वहां पर 24 सितंबर 2020 में हुए एक बड़े आदिवासी आंदोलन से जुड़ा है, जहां थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल-1 में जनजातीय वर्ग के लिए आरक्षित 1167 सीटों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था, जो कई दिनों चला। नेशनल हाईवे-8 स्थित कांकरी डूंगरी पर महापड़ाव डाल दिया था। इस दौरान पत्थरबाजी में पुलिस अधिकारी समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल भी हुए। इस प्रकरण को लेकर कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इस दौरान 50 से ज़्यादा वाहन, होटल, पेट्रोल पंप को नुकसान पहुंचाया गया था। ये खबर भी पढ़े... RPSC मेंबर बनने के लिए कटारा ने दिए थे 40-लाख:कांग्रेस नेता से 1.20 करोड़ में हुआ था सौदा; खोड़निया बोले-न रुपए लिए, न सिफारिश की पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। कटारा ने कबूला कि उसने RPSC सदस्य बनने के लिए तत्कालीन डूंगरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया से 1 करोड़ 20 लाख रुपए में सौदा किया था। (पूरी खबर पढ़े..)

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:32 pm

सिरोही में बैंक के सामने व्यापारी का किडनैप:200 किमी पीछा कर 4 बदमाशों को गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा

सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे में एक मोबाइल एसेसरी व्यापारी का सोमवार देर शाम पालड़ी एम गांव में किडनैप हो गया। चार युवकों ने बैंक के सामने से व्यापारी को कार में अगवा किया। पुलिस ने करीब 200 किलोमीटर पीछा कर गुजरात सीमा पर नाकाबंदी कर उन्हें रोका और व्यापारी को छुड़ाया। चारों आरोपियों को कार सहित पालड़ी एम थाने लाया गया है। थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि पालड़ी एम निवासी प्रवीण कुमार पुत्र प्रकाश घांची सोमवार रात करीब 8:30 बजे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। गांव के बैंक के सामने एक क्रेटा कार उनके पास रुकी, जिसमें से उतरे बदमाशों ने उन्हें जबरन कार में बैठाया और सिरोही की ओर फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रमयह पूरी घटना घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों ने मात्र 27 सेकेंड में व्यापारी का किडनैप कर लिया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी कैलाश दान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर ट्रेस किए और उनका पीछा शुरू किया। अपहरणकर्ता पहले पिंडवाड़ा से आबूरोड की ओर बढ़े, लेकिन आगे नाकाबंदी देखकर वापस मुड़ गए। वे रोहिड़ा गांव से होते हुए गुजरात सीमा की ओर रवाना हुए। पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही और विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी जारी रखी। नाकाबंदी में पकड़े बदमाशअंततः गांधीनगर जिले से सटी गुजरात सीमा पर पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी कर रोकने में सफलता पाई। पुलिस ने कार, चारों अपहरणकर्ताओं और अपहृत व्यापारी प्रवीण घांची को पालड़ी एम थाने वापस लाया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेनदेन के चलते किया किडनैपप्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि प्रवीण घांची पहले अहमदाबाद में दुकान चलाते थे और उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसका भुगतान वे समय पर नहीं कर पाए थे। इसी पैसे के लेनदेन को किडनैप का कारण बताया जा रहा है। 200 किमी पीछा कर आरोपियों का पकड़ाजिसके चलते इन्होंने प्रकाश घांची से पैसों को लेकर तकाजा करने के लिए फोन किया, जिस पर प्रकाश ने कुछ दिनों के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके चलते उन्होंने पैसों की वसूली को लेकर प्रकाश का किडनैप कर उसे कार में ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस को भनक लगी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 200 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। रात करीब 3 बजे वापस पुलिस सभी को लेकर पालड़ी एम थाने आ गई। इस मामले में अपहत व्यापारी प्रवीण का कहना है कि उसने करीब 2 लाख रूपए उधार लिया था जो ब्याज सहित उन्हें वापस लौटा दिया है। थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि इस मामले में इन चारों आप आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ पूरी होते ही नहीं गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:29 pm

इंदौर में किराएदार ने किया मकान पर कब्जा:पीड़ित चलने-फिरने से लाचार,एम्बुलेंस से पहुंची पुलिस कमिश्नर ऑफिस; पुलिस का दावा-आज ही करेंगे निराकरण

किराएदार ने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर घर की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया है और घर खाली करने के बदले में लाखों रुपए की मांग कर रहा है। पुलिस भी पीड़ित की ना सुनकर कब्जाधारी के साथ है। पीड़ित महिला जब भी शिकायत लेकर पहुंची, पुलिसकर्मी समझौता करने को कह देते हैं। थक-हारकर महिला आज दिव्यांग बेटी की लेकर एम्बुलेंस से पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की जनसुनवाई में पहुंची और आपबीती सुनाई। अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाली 77 वर्षीय कमलाबाई पति स्व.पुरुषोत्तम शिवानी खुद भी चलने-फिरने से मजबूर हैं और उनकी एक दिव्यांग बेटी है। उनके पति पुरुषोत्तम शिवानी ने घर की पहली मंजिल किराए पर दी थी। उनके न रहने के बाद किराएदार नितिन पुत्र रमेश ठरानी ने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर घर की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया। थानेदार ने सुनी ना एसीपी ने पीड़ित महिला 30 सितंबर 2025 को थाने पहुंचीं और टीआई अजय नायर और इसके बाद एसीपी ऑफिस पहुंचकर एसीपी शिवेंद्रु जोशी से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, 26 दिसंबर 2025 को महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में भी लिखित शिकायत दी पर सुनवाई नहीं हुई। महिला बेड रेस्ट पर है। जब कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई, तो महिला एम्बुलेंस में लेटकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस जनसुनवाई में पहुंच गई। आज ही मामले का निराकरण कराने का दावा महिला की बात सुनकर एसीपी शिवेंद्रु जोशी को पुलिस कमिश्नर ऑफिस बुलाया गया। जनसुनवाई के दौरान ऑफिस पहुंचे जोशी ने ही महिला से बात की और भरोसा दिलाया कि आज शाम तक प्रकरण में कब्जा करने वाले को थाने बुलाकर पूरी बात की जाएगी। तथ्यों को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:28 pm

फर्रुखाबाद में गंगा किनारे बसी 3 किमी की टेंट सिटी,VIDEO:रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया पांचाल घाट का मेला रामनगरिया, हजारों कल्पवासी जुटे

फर्रुखाबाद का पांचाल घाट। यहां मेला श्री रामनगरिया चल रहा है। कल्पवासी जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति और आराध्य की कृपा प्राप्त करने की कामना से यहां आए हैं। गंगा की रेती में करीब तीन किमी में तंबुओं का शहर बस गया है। यहां कल्पवासी आधुनिक सुख-सुविधाएं छोड़कर अपनी गृहस्थी लेकर आए हैं। वे तीन समय स्नान, दान और भजन कर रहे हैं। 10,000 से अधिक तंबू और झोपड़ियां लगाई गई हैं। हजारों की संख्या में संत और कल्पवासी यहां वास कर रहे हैं। रंग-बिरंगे लाइटों से शिविर और कुटियां सज चुकी हैं, अखाड़े भी स्थापित हो गए हैं। साधुओं की दिव्य संगत और धर्म ध्वजाएं पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक छटा बिखेर रही हैं। बड़े-बड़े झूले 5 किमी दूरी से ही नजर आ रहे हैं। पांचाल घाट पर लगने वाला यह मेला प्रयागराज संगम के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा माघ मेला है। 3 जनवरी से 3 फरवरी यानी एक महीने तक चलने वाले इस मिनी कुंभ में आस्था और विश्वास के आगे कड़ाके की ठंड और धुंध भी कुछ असर नहीं डाल पाती। श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए एक पैंटून पुल भी बनाया गया है, जिससे पुल के दोनों ओर लगे मेले तक पहुंचने में आसानी हो। पांचाल घाट की खासियत है कि यहां गंगा बनारस की तरह चंद्राकर आकार में बहती है। ये घाट ब्रिटिश काल में जल मार्ग से व्यापार का राष्ट्र स्तरीय केंद्र रहा है। इसे महाभारत कालीन अपरा काशी भी कहा जाता है। क्लिक करके 100 फीट की ऊंचाई से देखें मेला श्री रामनगरिया का ड्रोन वीडियो...

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:25 pm

पलवल में पुरानी रंजिश पर खूनी संघर्ष, तीन घायल:तीन लोग घायल, पुरानी रंजिश; घर में घुसकर महिलाओं को भी पीटा

पलवल जिले के उटावड़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, उटावड़ गांव के इदरीश ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी बाइक से किसी काम के लिए जा रहा था। गांव में सफी दूधिया की दुकान के पास पहले से मौजूद आठ-दस लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी, डंडे और फरसे जैसे हथियार थे। जब झगड़े की सूचना इदरीश के परिजनों को मिली, तो वे मौके पर पहुंच गए। घर में घुसकर महिलाओं पर हमला इसी दौरान, वहां करीब 40-50 अन्य लोग भी आ गए और इदरीश के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद उनके घर में घुसकर महिलाओं को भी घायल कर दिया। इस झगड़े में इदरीश के भाई मेहराजुद्दीन की नाक पर और बेटे मुजाहिद के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है। झगड़े में अवैध हथियारों का प्रयोग पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी 25 हजार 500 रुपए लूटकर ले गए और झगड़े में अवैध हथियारों का भी प्रयोग किया। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूटपाट और अवैध हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, यह आपसी झगड़े और मारपीट का मामला है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में उटावड़ थाना पुलिस ने जुबेर, बिलाल, साकिब, आसिफ, जमशेद, हाथी, इकलास, वसीम सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:25 pm

रामगढ़ के गोला में जंगली हाथी की मौत:आलू के खेत में पड़ा मिला शव, मौत की वजह स्पष्ट नहीं, वन विभाग की टीम मौजूद

रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू गांव में एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाया गया। हाथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। साथ में मौजूद था दूसरा हाथी वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृत हाथी के दोनों दांत सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे हाथीदांत तस्करी की आशंका फिलहाल नहीं जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मृत हाथी के साथ एक अन्य हाथी भी मौजूद था। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय दोनों हाथी गांव के समीप एक किसान के खेत में घुस गए थे। आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान एक हाथी की मौत हो गई, जबकि दूसरा हाथी जंगल की ओर भाग गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हाथी की मौत आलू की फसल बचाने के लिए लाई गई बिजली की तार से करंट लगने से हुई हो। हांलाकि घटनास्थल के पास ऐसी कोई तार नहीं दिखा है। साथी हाथी के आक्रामक होने की आशंका वन विभाग ने आशंका जताई है कि साथी हाथी की मौत के बाद दूसरा हाथी आक्रामक हो सकता है। इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर ‘हाथी भगाओ दल’ को अलर्ट कर दिया गया है। आसपास के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वनकर्मियों की टीम लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों से रात के समय घरों से बाहर न निकलने और जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल चोपादारू गांव और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हाथियों का रेगुलर रूट है इलाका गौरतलब है कि रामगढ़ जिले का गोला वन क्षेत्र जंगली हाथियों के आने-जाने का नियमित रास्ता माना जाता है। यहां साल भर हाथियों की आवाजाही बनी रहती है। इसके कारण फसलों, मकानों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की घटनाएं आम हैं। कई बार हाथियों के हमले में जान-माल का नुकसान भी हो चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:25 pm

कैथल में दहेज के लिए विवाहिता को पीटा:पति बोला- मुझे तेरे साथ घर नहीं बसाना, कैश लाने की मांग

कैथल जिले में सीवन थाना के तहत आने वाले एक गांव में करीब 25 वर्षीय विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने उसके पति पर उसके साथ मारपीट करने, झगड़ा करने, घर से बाहर निकलने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने सीवन पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मारपीट कर मारने की दी धमकी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 में प्रीतपाल नामक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद तक तो आरोपी ने उसे ठीक-ठाक रखा, लेकिन बाद में दहेज में कैश लाने की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। उसके साथ बार-बार मारपीट करता था और बुरी तरह से पीटते हुए उसे जान से मारने की धमकी देता था। शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित उसने कई बार आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी कहता था कि वह उसके साथ घर नहीं बसाएगा। शिकायतकर्ता नहीं कहा कि उसे लगातार कई महीने तक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उसने आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सीवन थाना एसएचओ पारस कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:23 pm

कांग्रेस बोली-BJP और चीन में कौन सा गुप्त समझौता:भाजपा मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए

कांग्रेस ने मंगलवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन की भाजपा नेताओं से मुलाकाता और चीन के जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी इलाके को अपना बताने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने CPC-BJP बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- बीजेपी दफ्तर में बीजेपी नेता और CPC नेताओं के बीच मीटिंग हो रही है। BJP-चीन में कौन सा गुप्त समझौता हुआ? यह रिश्ता क्या कहलाता है? BJP ने देशद्रोह क्यों किया? इसके अलावा कांग्रेस के X अकाउंट पर चीन के विदेश मंत्रालय का वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग कहती हैं- शक्सगाम घाटी चीन का इलाका है, यहां बुनियादी ढांचा बनाना गलत नहीं। कांग्रेस ने पूछा है कि मोदी सरकार की विदेश नीति वेंटिलेटर पर पड़ी है। अब चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया है। मोदी जी 'लाल आंख' का क्या हुआ? दिल्ली में बीजेपी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी डेलिशन की बैठक दरअसल, सोमवार को दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन की बैठक हुई। CPC डेलिगेशन का नेतृत्व सुन हेयान ने किया। सुन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट (IDCPC) में वाइस मिनिस्टर हैं। बीजेपी डेलीगेशन का लीडरशिप पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की। बीजेपी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने भी X पोस्ट में लिखा था कि दोनों पार्टियों के बीच इंटर-पार्टी कम्युनिकेशन को बढ़ाने पर चर्चा की गई। अब देखिए मीटिंग की 3 तस्वीरें… 12 जनवरी: चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया जिस दिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के डेलिगेशन और भाजपा नेताओं की बैठक हुई, उसी दिन चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी इलाके को अपना बताया। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के जरिए पाकिस्तान तक सड़क बना रहा है, जो इस इलाके से गुजर रही है। भारत को इस पर कड़ी आपत्ति है। भारत इस इलाके में किसी भी विदेशी अवैध निर्माण के खिलाफ रहा है। भारत ने 9 जनवरी को भी इस इलाके में चीन के कंट्रोल को अवैध कब्जा बताया था। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जिस इलाके को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वह चीन का ही हिस्सा है। अपने इलाके में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना चीन का अधिकार है और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। पाकिस्तान ने 1948 में शक्सगाम घाटी पर अवैध कब्जा कर लिया था और 1963 में यह इलाका चीन को सौंप दिया था। पूरी खबर पढ़ें… CPEC से चीन को क्या फायदा? इस कॉरिडोर से चीन तक क्रूड ऑयल की पहुंच आसान हो जाएगी। चीन इम्पोर्ट होने वाला 80% क्रूड ऑयल मलक्का की खाड़ी से शंघाई पहुंचता है। अभी करीब 16 हजार किमी का रास्ता है, लेकिन CPEC से ये दूरी 5 हजार किमी घट जाएगी। इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए चीन अरब सागर और हिंद महासागर में पैठ बनाना चाहता है। ग्वादर पोर्ट पर नेवी ठिकाना होने से चीन अपने बेड़े की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए भी ग्वादर पोर्ट का इस्तेमाल कर सकेगा। ग्वादर चीन के नेवी मिशन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ……………………. जयशंकर बोले- कुछ देशों का काम मुफ्त की सलाह देना, पाकिस्तान जैसी हरकतें करने पर अलग तरीके से निपटेंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'कुछ देश दूर बैठकर भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताते हैं और मुफ्त की सलाह देते हैं, लेकिन अपने इलाके में होने वाली हिंसाओं पर ध्यान नहीं देते।' पूरी खबर पढ़ें…

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:22 pm

कलेक्टर जयति सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया:गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए

बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा मरीजों की सुविधा के लिए निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को मरीजों और उनके परिजनों के लिए अधिक व्यवस्थित और सुगम बनाया जाए, ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने रंगाई-पुताई, फर्श सुधार (फ्लोर मेंटेनेंस) और वॉटरप्रूफिंग के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, अस्पताल की बाहरी दीवारों पर सिकल सेल एनीमिया, आयुष्मान भारत, मातृ वंदना और टीबी उन्मूलन जैसी प्रमुख जन-कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आकर्षक चित्रकारी के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए, ताकि ग्रामीण और शहरी नागरिक जागरूक हो सकें। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्धारित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने ओपीडी, सोनोग्राफी कक्ष, दवा वितरण केंद्र और मरीजों के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया और वार्डों में भर्ती मरीजों से उनकी समस्याएं और सुझाव पूछे, ताकि सेवाओं में सुधार किया जा सके। आयुष्मान भारत और टीबी जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। नवीनीकरण कार्यों के लिए जनवरी 2026 तक रंगाई-पुताई, फ्लोरिंग और वॉटरप्रूफिंग जैसे काम पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने डॉक्टरों और स्टाफ को समय पर उपस्थित रहने तथा दैनिक भ्रमण कर व्यवस्थाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने और मरीजों के लिए बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:18 pm

​​​​​​​उप मुखिया ‎के पति की गोली मार कर की हत्या:जमशेदपुर शहर से 22 किमी दूर जोबा गांव में हुई वारदात, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस‎

पूर्वी सिंहभूम स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतडु गांव निवासी उप मुखिया आशा रानी पाल के पति तारापादो महतो (35) की सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने दारीसाई स्थित हाईवे किनारे उसकी दुकान में घुसकर कनपटी पर गोली मारी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, गालूडीह थाना और घाटशिला थाना की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया है। हराधन सिंह के साथ तारापादो महतो का विवाद हुआ था प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। कुछ दिन पूर्व तारापादो महतो का भूमि को लेकर जितेंद्र दुबे से विवाद हुआ था। तब पुलिस ने जितेंद्र दुबे को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल के दिनों में फिर एक बार हराधन सिंह के साथ तारापादो महतो का विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना भी सामने आई थी। इस मामले में तारापादो महतो की शिकायत पर हराधन सिंह को जेल भेजा गया था। ‎गालूडीह की धरती पर फिर बहा कुड़मी नेता का खून‎ वर्ष 2007 से लेकर 2026 तक‎ झारखंड के घाटशिला अनुमंडल की‎ धरती बार-बार महतो नेतृत्व की हत्या ‎से रक्तरंजित होती रही है। सोमवार ‎की रात झारखंड के युवा कुड़मी नेता ‎की गोली मारकर हत्या कर दी गई।‎ यह घटना इस क्षेत्र में कुड़मी नेताओं ‎की 5वीं हत्या मानी जा रही है,‎ जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई‎ है। घाटशिला क्षेत्र में कुड़मी नेताओं ‎की हत्या का सिलसिला सबसे पहले‎ नक्सलियों द्वारा शुरू किया गया था।‎ होली के दिन 4 मार्च 2007 को ‎झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय‎ सांसद सुनील महतो, उनके चार‎गोरखा बॉडीगार्ड तथा झामुमो के ‎प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर महतो की‎ नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर‎ दी थी। यह वारदात गालूडीह थाना‎ क्षेत्र के बंगाल सीमा से सटे बाघुड़िया‎गांव में एक फुटबॉल मैच के दौरान‎ अंजाम दी गई थी। इसके बाद‎ नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में‎ पिंडराबाद गांव निवासी ने संतोष‎ महतो की हत्या की। कुछ ही दिनों ‎बाद गालूडीह थाना क्षेत्र के चांडरी‎गांव निवासी झामुमो नेता कृष्णा महतो‎ को भी गोली मारकर मौत के घाट‎ उतार दिया गया। 17 साल बाद एक बार फिर पुराने जख्मों ‎को हरा कर दिया ये सभी घटनाएं वर्ष ‎2007 से 2009 के बीच हुई थीं,‎ जिसने पूरे इलाके के कुड़मी समुदाय‎ को भय और असुरक्षा के साए में‎ धकेल दिया था। समय के साथ क्षेत्र ‎से नक्सलवाद लगभग समाप्त हो गया‎ और हालात सामान्य होते चले गए।‎ लेकिन 17 साल बाद एक बार फिर कुड़मी नेता की हत्या ने पुराने जख्मों ‎को हरा कर दिया है। इस ताजा घटना ‎से कुड़मी समुदाय में भारी आक्रोश ‎देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों और ‎राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ‎इस हत्या को राजनीतिक साजिश के ‎रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल ‎पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल‎ यह है कि क्या घाटशिला की राजनीति‎ एक बार फिर हिंसा के उस दौर में‎ लौट रही है, जिससे निकलने में वर्षों‎ लग गए थे।‎

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:18 pm

फिरोजाबाद में पत्नी की गला काटकर हत्या:शव के पास ही बैठा रहा आरोपी पति, इकलौता बेटा दिल्ली जेल में है बंद

फिरोजाबाद में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव के पास ही बैठा रहा। सुबह काफी देर तक जब घर के अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोग गए। घर के अंदर देखा तो खून से लथपथ शव जमीान पर पड़ा था और आरोपी पति पास में बैठा था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। आरोपी का इकलौता बेटा है। वह भी दिल्ली में चोरी के मामले में जेल में बंद हैं। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता। पुलिस के अनुसार, इसी वजह से आरोपी पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और शव के पास ही बैठा रहा। मामला थाना नगला खंगर के नगला नंदे गांव का है। सिरसागंज सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में जांच की जा रही है। तीन तस्वीरें देखिए... जानिए पूरा मामला नगला नंदे गांव का रहने वाला आशुतोष घर पर अपनी पत्नी लता के साथ ही रहता था। नगला नंदे निवासी आशुतोष और उसकी पत्नी लता के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। उनका 20 साल का बेटा चोरी के एक मामले में करीब एक साल से दिल्ली की जेल में बंद है। वह घर से तीन साल पहले दिल्ली गया था। बेटे के जेल जाने और घर की आर्थिक स्थिति को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मंगलवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि आशुतोष ने गड़ासे से लता का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला नंदे गांव में एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए। शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया है कि पति आशुतोष और पत्नी लता के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उनका बेटा जेल में है, जिसको लेकर मंगलवार सुबह हुए विवाद में आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- बदायूं में केबिन में मिला तीन युवकों का शव:मैंथा फैक्ट्री में सुपरवाइजर था एक, परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर दर्ज कराई FIR; फैक्ट्री सील बदायूं में मैंथा फैक्ट्री के एक कमरे में तीन सिक्योरिटी गार्ड के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि ठंड के कारण तीनों ने तसले में कोयला (अंगीठी) जलाया था। कमरे को अंदर से बंद कर सो गए थे। शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों की मौत दम घुटने से हुई है। शवों पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:17 pm

एमपी में 1 अप्रैल से पेंशन कार्यालय होगा बंद:खरगोन के 11 हजार पेंशनर्स को भोपाल जाना होगा, जताया विरोध

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से जिला पेंशन कार्यालय बंद होने के फैसले से प्रदेश के लगभग 15 लाख पेंशनर्स प्रभावित होंगे। खरगोन जिले के 11 हजार पेंशनर्स को भी अपनी हर समस्या के समाधान के लिए अब भोपाल जाना पड़ेगा। पेंशनर समस्या निवारण एसोसिएशन समिति ने इस कार्रवाई को रोकने की मांग की है। समिति के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्हें 1 अप्रैल से जिला पेंशन कार्यालय बंद होने की सूचना मिली है। इन कार्यालयों को बंद कर भोपाल में एक केंद्रीकृत कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कदम पेंशन कार्यालयों के कामकाज में एकरूपता की कमी के कारण उठाया गया है। बुजुर्ग पेंशनर्स को होगी भारी परेशानी हालांकि, इस नई व्यवस्था से प्रदेश भर के, विशेषकर स्थानीय और बुजुर्ग पेंशनर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी भोपाल की यात्रा करनी होगी। एसोसिएशन ने जिला पेंशन कार्यालयों को बंद करने की कार्रवाई रोकने और वर्तमान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है। यह पत्र डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन के माध्यम से प्रेषित किया गया है। प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि यदि जिला कार्यालयों के कामकाज में एकरूपता की कमी है, तो जिला पेंशन अधिकारियों को उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करना बेहतर समाधान होगा। इस दौरान कार्यवाहक जिला सचिव काशीनाथ सोहनी, प्रांतीय अध्यक्ष दर्शनसिंह तलरेजा, कोषाध्यक्ष शब्बीर अजमत शेख, महेश शर्मा, डॉ. कैलाशचंद शर्मा, किशोरीलाल कानूनगो और प्रवीण ठक्कर सहित कई पेंशनर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 13 Jan 2026 1:14 pm