डिजिटल समाचार स्रोत

ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना कनिष्ठ लिपिक:एसओजी ने दबिश देकर पकड़ा, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बने कनिष्ठ लिपिक को अरेस्ट किया है। निलम्बित चल रहा कनिष्ठ लिपिक पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी पत्नी ने भी ब्लूटूथ डिवाइस से एग्जाम पास कर लिपिक की जॉब पाई थी। एसओजी टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की ओर से कनिष्ठ लिपिक ग्रेड-सेकेंड के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2022 निकली थी। मार्च-2023 में एग्जाम का आयोजन हुआ था। एग्जाम में पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी पुलिस स्टेशन में साल-2025 में FIR दर्ज की गई। एसओजी ने जांच कर मामले में आरोपी विकेश कुमार मान (29) निवासी लूणकरणसर बीकानेर को बुधवार सुबह अरेस्ट किया है। जिला एवं सेशन न्यायालय जालौर में वह कनिष्ठ लिपिक ग्रेड सेकेंड के पद पर था। वह वर्तमान में निलम्बित चल रहा था। एसओजी के एग्जाम जांच का पता चलने पर वह फरार हो गया था। ब्लूटूथ से करवाई थी नकलएसओजी जांच में सामने आया कि आरोपी विकेश कुमार मान का लिपिक ग्रेड-सेकेंड का एग्जाम सेंटर बीकानेर के शहीद मेजर पूरण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आया था। संगठित नकल गिरोह के मास्टर माइंड पौरव कालेर की ओर से मोबाइल के जरिए आरोपी विकेश कुमार मान को एग्जाम सेंटर में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्न-पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी। पहले भी चीटिंग करते हुए था पकड़ामई-2023 में राजस्व अधिकारी ग्रेड-सेकेंड एवं अधिशाषी अधिकारी (ईओ/आरओ) परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया था। एग्जाम में आरोपी विकेश कुमार मान को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़ा गया था। एसओजी की ओर से पेपर लीक मामले को अक्टूबर-2024 में एसओजी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। एसओजी जांच में सामने आया कि पेपर लीक सरगना पौरव कालेर और इसके चाचा तुलछाराम कालेर ने कई कैंडिडेट से लाखों रुपए में सौदा तय किया था। ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए कई कैंडिडेट को प्रश्नों के उत्तरों की नकल करवाई थी। एसओजी की ओर से कई गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर राजस्थान सरकार की ओर से उक्त सार्वजनिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। चीटिंग कर पत्नी भी बनी थी लिपिककनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-सेकेंड) एग्जाम में आरोपी विकेश कुमार मान को अरेस्ट किया गया। उसकी पत्नी द्रौपदी सियाग ने भीकनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-सेकेंड) एग्जाम में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर पास की थी। लिपिक पद पर चयनित होने के बाद उसे एसओजी की ओर से पूर्व में अरेस्ट किया जा चुका है। इस प्रकरण में अब तक कुल 22 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:44 pm

मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत दिया एक दिवसीय धरना:भीलवाड़ा के पुर में हुआ विरोध, जिलाध्यक्ष बोले- मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा

भीलवाड़ा के पुर कस्बे में मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत एक दिन का किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बजरंग पुरा चौराहे पर इकट्ठा हुए ओर अनशन के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया गया। योजना को समाप्त करने की कोशिश धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि मनरेगा कानून भारत की रीढ़ की हड्डी है और आमजन के जीवन का आधार है। इसमें संशोधन कर इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सत्ता तक संघर्ष करेगी और मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी। योजना को अधिक सशक्त बनाया जाए उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर मजदूरी बढ़ाकर इस योजना को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलावों,विशेषकर राज्य सरकार पर 40% वित्तीय भार डालने, योजना का नाम बदलने तथा कानून में संशोधन के विरोध में अनशन किया गया है,इससे मनरेगा योजना को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। पुर में नहीं हुआ विकास उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पुर क्षेत्र से चार पार्षद, शहर में महापौर, विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री सभी भाजपा से होने के बावजूद क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। इसके विपरीत पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से प्रभावित परिवारों को 708 भूखंड, नगर निगम से 900 पट्टे, पुर चिकित्सालय को PHC से CHC में क्रमोन्नत, जनता क्लिनिक की स्थापना तथा लगभग 22 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए। इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रैगर, नगर निगम भीलवाड़ा के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, नरेगा आंदोलन प्रभारी एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल, योगेश सोनी, कुणाल ओझा, पार्षद वसीम शेख, शिवकुमार घावरी, आनंद तिवारी,मुरलीधर व्यास, दयाराम माली, मिठ्ठू लाल माली, सेवादल जिला युवा अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, करिश्मा धौलपुरिया, हेमंत शर्मा, निशांत दूत, श्यामलाल पाराशर, सत्तू मिस्त्री, नंददास वैष्णव, सहित बड़ी संख्या में पुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:43 pm

नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी को आजीवन कारावास:जालौन पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा, 1.20 लाख जुर्माना भी

जालौन के पॉक्सो न्यायालय ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट उरई के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने अभियुक्त संजय बाल्मीकि को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास के साथ 1 लाख 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जिला शासकीय अधिवक्ता लखन लाल निरंजन ने बताया कि अभियुक्त संजय बाल्मीकि पुत्र छोटे लाल बाल्मीकि, निवासी मलूपुरा, कोतवाली उरई के खिलाफ 9 अप्रैल 2023 को थाना एट में मुकदमा अपराध संख्या 46/23 (वाद संख्या 63/23) दर्ज किया गया था। यह मामला धारा 363, 366 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 5जे(2)/6 के तहत पंजीकृत हुआ। आरोप था कि अभियुक्त ने वादी की 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। थाना एट पुलिस ने 10 अप्रैल 2023 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचक ने प्रभावी और वैज्ञानिक तरीके से विवेचना करते हुए पीड़िता और गवाहों के बयान दर्ज किए तथा आवश्यक साक्ष्य जुटाए। विवेचना पूरी होने के बाद 6 जून 2023 को अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में सुनवाई के दौरान जालौन पुलिस, अभियोजन पक्ष और कोर्ट पैरोकार द्वारा सशक्त पैरवी की गई। जिला शासकीय अधिवक्ता लखनलाल निरंजन के मार्गदर्शन में अपर शासकीय अधिवक्ता रणकेंद्र सिंह भदौरिया और विश्वजीत गुर्जर ने साक्ष्य और तर्क प्रस्तुत किए, जिन्हें न्यायालय ने गंभीरता से लिया। सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए यह कठोर सजा सुनाई। न्यायालय के इस फैसले को नाबालिगों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस और अभियोजन की प्रभावी कार्यवाही से पीड़िता को न्याय मिला है। निर्णय के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:43 pm

जबलपुर की तीन फर्मों में जीएसटी का छापा:स्टॉक में मिली गड़बड़ियां, सरिया–सीमेंट–पेंट का करते हैं कारोबार; जांच जारी

क्रय-विक्रय में भारी अंतर होने के चलते स्टेट जीएसटी की टीम ने जबलपुर के तीन स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। तीनों फर्मों में सरिया, सीमेंट, पेंट और लोहा बेचने का कारोबार होता है। दो दिन तक लगातार चली कार्रवाई के दौरान जीएसटी को भारी अनियमितताएं मिलीं। सहायक आयुक्त राजेंद्र कुशराम ने बताया कि गोदामों में भारी स्टॉक मिला है और जब दस्तावेजों की जांच की गई तो उनमें गड़बड़ियां पाई गईं। जीएसटी टीम ने बरेला में संचालित श्री दादा ट्रेडर्स, महाराजपुर स्थित बीएमडब्ल्यू और रद्दी चौकी स्थित अनिल ट्रेडिंग कंपनी में कार्रवाई की है। क्रय-विक्रय और स्टॉक में अंतर, दस्तावेजों की पड़ताल जारी सहायक आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई लगातार दो दिनों से चल रही है। कल रात फर्म में मिले स्टॉक की पूरी गणना नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आज एक बार फिर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रद्दी चौकी स्थित अनिल ट्रेडिंग कंपनी में डेटा की जांच करने पर क्रय-विक्रय में अंतर सामने आया है। इसके साथ ही स्टॉक में भी गड़बड़ी मिलने की संभावना है। जांच लगातार जारी है। टैक्स और पेनाल्टी की राशि बाद में ही स्पष्ट की जा सकेगी। टर्नओवर के मुकाबले कम टैक्स सहायक आयुक्त राजेंद्र कुशराम ने बताया कि तीनों फर्मों में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से माल लाकर बेचा जाता है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि रद्दी चौकी, बरेला और महाराजपुर में संचालित फर्मों ने गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया है। टर्नओवर की तुलना में कम जीएसटी चुकाई जा रही थी। इसी आधार पर जबलपुर संभाग-1 की तीन टीमें जांच कर रही हैं। जांच के दौरान सभी फर्मों में भारी मात्रा में सरिया, सीमेंट और पेंट का भंडार मिला है, जिसका मिलान किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:41 pm

यूपीपीएससी सहायक अध्यापक परीक्षा में 2820 परीक्षार्थी अनुपस्थित:मऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

मऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह परीक्षा जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में दो पालियों में आयोजित की गई। जनपद में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनके लिए 8061 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों को मिलाकर लगभग 35 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।पहली पाली में 4029 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2557 उपस्थित हुए, जबकि 1472 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 4032 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2684 ने परीक्षा दी, और 1348 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। कुल मिलाकर, दोनों पालियों में 5241 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 2820 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया, जिससे परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:41 pm

कटनी में पीपीपी मॉडल मेडिकल कॉलेज का विरोध:लोग काले झंडों के साथ सड़कों पर उतरे, 20 जनवरी को बंद का आह्वान

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्थान पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर कॉलेज शुरू करने के सरकार के निर्णय से शहर में भारी आक्रोश है। शनिवार को इस फैसले के विरोध में समाजवादी पार्टी, विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें निजी हाथों में सौंपा गया कोई प्रोजेक्ट नहीं बल्कि सरकारी मेडिकल कॉलेज चाहिए। काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी प्रदर्शन की शुरुआत कटनी स्टेशन स्थित दिलबहार चौक से हुई, जहाँ बड़ी संख्या में लोग काले झंडे लेकर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने कटनी की जनता से पूर्णतः सरकारी मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, लेकिन अब पीपीपी मॉडल थोपकर वादाखिलाफी कर रही है। 'पीपीपी मॉडल वापस लो' के लगाए नारे हाथों में तख्तियां और काले झंडे लिए प्रदर्शनकारियों का हुजूम शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। रैली स्टेशन चौराहा से सुभाष चौक और फिर कचहरी चौराहा होते हुए अस्पताल चौराहे पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते 'मेडिकल कॉलेज हमारा हक है' और 'पीपीपी मॉडल वापस लो' जैसे नारे लगाए गए। 20 जनवरी को कटनी बंद का किया आह्वान आंदोलन के दौरान, सामाजिक संगठनों और सपा कार्यकर्ताओं ने 20 जनवरी को कटनी बंद का आह्वान किया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि 'जरूरत पड़ने पर हम मिशन मोड में सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन कटनी की जमीन पर सरकारी मेडिकल कॉलेज ही बनेगा'।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:41 pm

बदायूं फैक्ट्री में तीन गार्ड्स की मौत, जांच शुरू:एडीएम-एसडीएम ने फैक्ट्री पहुंचकर हालात का जायजा लिया

बदायूं के उझानी कस्बे में स्थित भारत मिंट एंड एलाइड केमिकल्स फैक्ट्री में तीन सुरक्षा गार्डों की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा और एसडीएम सदर मोहित सिंह ने फैक्ट्री का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या बैंक के अधीन होने के बावजूद फैक्ट्री में काम चल रहा था। एडीएम और एसडीएम सदर दोपहर बाद उझानी में दिल्ली हाईवे पर स्थित फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने उस केबिन का निरीक्षण किया, जहां तीनों गार्डों के शव मिले थे। फैक्ट्री के भीतर रखे ड्रमों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी जुटाई। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि बैंक ने कब फैक्ट्री को अपनी कस्टडी में लिया था और गार्ड कब से तैनात थे। लगभग एक घंटे तक मुआयना करने के बाद अधिकारी लौट गए। इस बीच, मृतक गार्डों के परिजनों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शुरुआत में प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के साथ होने का दावा किया था, लेकिन अब कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है और फैक्ट्री मालिक मनोज गोयल को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को फैक्ट्री में तीन गार्डों के शव मिले थे। इस घटना के बाद वहां भारी हंगामा हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मनोज गोयल, उसके भाई नितीश और मैनेजर राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने भी इस पूरे मामले की जांच के लिए एक प्रशासनिक कमेटी का गठन किया है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:40 pm

बुलडोजर के सामने खड़े हुए बाइक एजेंसी के कर्मचारी:नगर निगम ने हाईवे किनारे से ध्वस्त किए अतिक्रमण, विरोध करने वाले खदेड़े

आगरा नगर निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शनिवार को हाईवे किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने कार्रवाई रोकने का प्रयास किया। वे बुलडोजर के सामने खड़े हो गए। इसके बाद भी नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका। कर्मचारियों को किनारे करते हुए हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटाया। पुलिस और नगर निगम की टास्क फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। नगर निगम और एनएचएआई ने सिकंदरा मंडी से गुरुद्वारा तक हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए टिन शेड, खोखे, काउंटर, दुकानों के बोर्ड और अन्य निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। विरोध के बाद भी चला अभियान, देखिये दो तस्वीरें... अभियान के दौरान कार्रवाई इतनी तेज और सख्त रही कि पूरे दिन हाईवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं, कई स्थानों पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। नगर निगम और एनएचएआई की टीमों ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ और हाईवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता है, जिससे यातायात सुचारू हो सके और आमजन को सुविधा मिल सके। कार्रवाई के दौरान आरजे इमरजेंसी हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा बोर्ड उखाड़े जाने पर विरोध और हंगामा करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस बल के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। वहीं दूसरी ओर रायल एनफील्ड एजेंसी के कर्मचारियों ने बोर्ड उखाड़ने पर जेसीबी के आगे खड़े होकर ख़ासा हंगामा किया। मोटरसाइकिल पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। एनएचएआई की ओर से इस अभियान में इंसीडेंट मैनेजर दीपक कसाना प्रवर्तन दल के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी हाईवे किनारे अतिक्रमण के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रहेंगे और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है-सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:40 pm

जौनपुर में व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित:समस्याओं के समाधान और व्यापारिक सुगमता पर हुई चर्चा

जौनपुर के उत्सव मोटल में शासन के निर्देश पर एक व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य शासन और व्यापारी समुदाय के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, व्यापारिक समस्याओं का समाधान करना और व्यापारिक सुगमता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, वाराणसी संभाग-सी, अनिल कुमार सिंह ने की। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जीएसटी व्यवस्था की विभिन्न प्रणालियों, नवीनतम परिवर्तनों और संबंधित जानकारियों से भी अवगत कराया गया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... इस अवसर पर जीएसटी विभाग के उपायुक्त अक्षय लाल, सुरेंद्र कैथल, रजनेश कुमार और कंचन सिंह गौर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जौनपुर बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह और जे.के. मिश्रा भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, जौनपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी और जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए व्यापारी बंधु भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त राज्य कर जौनपुर, वरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। व्यापारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। उन्हें बताया गया कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी या कर्मचारी से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:39 pm

फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से 25.93 लाख की ठगी:टस्कर कंपनी के डायरेक्टर ने हर महीने दो लाख रुपए मुनाफा का दिया झांसा, गलत दवाईयों की सप्लाई की तो मेडिकल हुआ सील

टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का फ्रेंचाइजी दिलाने और लाखों रुपये मुनाफे का झांसा देकर दुर्ग के व्यापारी के साथ करीब 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल परिहार ने टस्कर ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, मार्केटिंग हेड और सेल्स इंचार्ज पर धोखाधड़ी, छल-कपट और झूठे वादों के जरिए गाढ़ी कमाई हड़पने का आरोप लगाया है। व्यापारी की शिकायत के आधार पर मोहन नगर थाना में तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पीड़ित राहुल परिहार के अनुसार टस्कार ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उत्कर्ष कश्यप, मार्केटिंग हेड आलोक/अनमोल दुबे एवं सेल्स इंचार्ज प्रणीता ने उन्हें कंपनी की मेडिकल फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था। आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने फ्रेंचाइजी लेने पर हर माह 1 से 2 लाख रुपये तक मुनाफा होने का दावा किया। इसके साथ ही दुकान का इंटीरियर, ब्रांड प्रमोशन, एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ओपीडी सुविधा, पैथोलॉजी, दवाइयों का स्टॉक, कर्मचारियों की व्यवस्था और उनके वेतन तक का खर्च कंपनी द्वारा उठाने का भरोसा दिया गया। 3 लाख रुपए से ज्यादा फ्रेंचाइजी फीस भरावादों के झांसे में आकर राहुल परिहार ने 27 अक्टूबर 2024 को कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली। इसके बाद कंपनी ने अलग-अलग मदों में उनसे भारी रकम वसूली। फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर 3.80 लाख रुपये, इंटीरियर के लिए 3.50 लाख रुपये, मार्केटिंग के लिए 2.50 लाख रुपये, दवाइयों के स्टॉक के नाम पर 10 लाख रुपये और एमबीबीएस डॉक्टर व पैथोलॉजी सुविधा के लिए 5 लाख रुपये लिए गए। इस तरह 28 अक्टूबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 के बीच फोन-पे, आरटीजीएस सहित अन्य माध्यमों से कुल 25 लाख 93 हजार 400 रुपये कंपनी को दिए गए। अनुपयोगी और गलत दवाएं भेजीप्रार्थी ने बताया कि रकम लेने के बाद कंपनी ने न तो तय सुविधाएं उपलब्ध कराईं और न ही अपने वादों को पूरा किया। पीड़ित का कहना है कि बार-बार ईमेल करने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाइयों में कई दवाएं अनुपयोगी और गलत भेज दी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के औषधि एवं प्रसाधन सामग्री विभाग ने दुकान पर नोटिस जारी किया, जिसमें प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री का आरोप लगाया गया। औषधि विभाग ने सील किया मेडिकल पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में भी कंपनी को ईमेल और फोन के जरिए जानकारी दी गई, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अंततः शासन के औषधि विभाग ने दुकान को सील कर दिया, जिससे पीड़ित को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 3 जुलाई 2025 को जब राहुल परिहार ने कंपनी के डायरेक्टर और मार्केटिंग हेड से फोन पर बात कर समाधान की मांग की तो उन्हें टाल दिया गया और बाद में उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने मोहन नगर थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:37 pm

देवरिया में भूमि विवाद पर हवाई फायरिंग:गांव में दहशत, प्लॉटिंग को लेकर काफी समय से दो पक्षों में चल रहा विवाद

देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के धूस देवरिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि प्लॉटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को खुले टकराव में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही बढ़ गई। इसी बीच, एक पक्ष ने अपना दबदबा दिखाने के लिए हवा में तीन राउंड गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही बघौचघाट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग में किस प्रकार के हथियार का प्रयोग किया गया और गोली किसने चलाई। थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है और हवाई फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एहतियातन गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:36 pm

यूडीए प्लॉट योजना में अमानत राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू:​असफल आवेदकों के खाते में जाएगी राशि, सचिव-किसी को UDA आने की जरूरत नहीं

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की तीन आवासीय योजनाओं उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास), साउथ एक्स्टेंशन सेक्टर-ए (राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में असफल आवेदकों की अमानत राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि 25 दिसंबर को आयोजित की ई-लॉटरी में असफल आवेदकों को लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिन आवेदकों को भूखण्ड आवंटित नहीं हो सका, उनकी जमा धरोहर राशि लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सचिव ने बताया कि तीनों योजनाओं में असफल रहे कुल 41,223 आवेदकों की जमा राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी तक वापस कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्ध ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी आवेदक को राशि वापसी के लिए प्राधिकरण कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। ये खबर भी पढ़े... उदयपुर में 1109 प्लॉट की निकली लॉटरी:दैनिक भास्कर एप पर देखें तीनों योजनाओं की पूरी लिस्ट; अब होगा डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:36 pm

सिंगरौली में बीजेपी ने जलाया कांग्रेस विधायक का पुतला:फूल सिंह बरैया के विवादित बयान का विरोध, अंबेडकर चौराहे पर नारेबाजी

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर शनिवार को सिंगरौली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बयान के विरोध में शहर के अंबेडकर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने फूल सिंह बरैया के बयान को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया और इसकी कड़ी निंदा की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बयान समाज को गलत दिशा में ले जाते हैं, और किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं है। अंबेडकर चौराहे पर जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भी नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे बयानों पर लगातार चुप्पी साधे रहता है। बीजेपी ने मांग की कि कांग्रेस पार्टी अपने विधायक के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करे और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाए। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक का बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों के भी खिलाफ है। प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। नारेबाजी के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:36 pm

बुजुर्ग की हत्या...शव रखकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:3 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजन-ग्रामीण सड़क पर उतरे

बलरामपुर में बुजुर्ग की हत्या के तीसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रामानुजगंज-सनावल मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कालिकापुर का है। दरअसल, 15 जनवरी को देवशरण यादव (65) को मवेशी चराने जंगल गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात करीब आठ बजे गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में उनका गर्दन कटा शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया था और शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद करीब 300 से 400 ग्रामीण शव को लेकर रामचंद्रपुर के कालिकापुर अटल चौक पहुंचे और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रामानुजगंज एसडीओपी बाजीलाल सिंह, बलरामपुर एसडीओपी याकूब मेनन, रामचंद्रपुर थाना प्रभारी मनोज नौरंगे, त्रिकुंडा थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र, रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू, विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह सहित अन्य अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:36 pm

बाघों की मौत के बीच बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जांच:हेड ऑफ फॉरेस्ट ने सात दिन में मांगी टाइगर रिजर्व उप संचालक की जांच रिपोर्ट

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की लगातार हो रही मौतों के बीच यहां पदस्थ उप संचालक पीके वर्मा के विरुद्ध करप्शन और वन अभयारण्य की करोड़ों की रकम करीबियों को बांटने का मामला सामने आया है। वन बल प्रमुख से की गई शिकायत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक और संचालक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर प्रदीप वासुदेव ने 20 जनवरी को पूरे मामले की जांच के लिए क्षेत्र संचालक टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ को दस्तावेजों के साथ तलब किया है। वन बल प्रमुख (HoFF) को 15 जनवरी को ई मेल से की गई एक लिखित शिकायत में उप संचालक प्रमोद कुमार वर्मा पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बाघ अभयारण्य में विकास कार्यों के नाम पर भारी राशि खर्च की गई, लेकिन कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवालों में है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं बरती गईं और कुछ कार्य बिना उचित स्वीकृति के कराए गए हैं।शिकायतकर्ता का दावा है कि सरकारी धन का उपयोग निजी हितों के लिए किया गया और बिलों में हेराफेरी कर राशि निकाली गई। इसके अलावा निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के उपयोग और तय मानकों की अनदेखी के भी आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया में विकास निधि में 16 करोड़ रुपए का बजट है जिसमें से बैक डेट में चार से पांच करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। शासकीय कार्य के लिए गैर अनुबंधित वाहन के उपयोग का आरोप शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट सुशील लेवी का आरोप है कि एनएच इंडस्ट्रीज के संचालक नीरज तिवारी की फर्म के नाम पर फर्जी बिल पास कर राशि का गबन किया गया है। तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड बोलेरो वाहन एमपी 04 जेडएस 3140 का हर माह किराया 25000 रुपए दिया जा रहा है, डीजल खर्च भी ₹25000 बताया जा रहा है जबकि यह गैर टैक्सी कोटे का निजी वाहन किसी प्रकार से शासकीय कार्य के लिए अनुबंधित नहीं है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से काफी फर्जी बिल बनाए गए हैं। एनएच इंडस्ट्रीज फर्म पहले शिवपुरी जिले में काम करती थी जहां प्रकाश वर्मा कूनो नेशनल पार्क की डिप्टी डायरेक्टर के रूप में पदस्थ रहे हैं। बाघों के गायब होने का आरोप लगाकर जांच की मांग शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत निर्माण कार्य में बिना रॉयल्टी के व बिना ईटीपी के बिल पास कर राशि का गबन किया गया है। यहां के निर्माण कार्यों में यही स्थिति है। यहीं मौजूद नदी- नालों के रेत का उपयोग किया जाता है और अवैध खनन होता है जिसकी पुष्टि खनिज विभाग की मदद से की जा सकती है। यह भी आरोप लगाए गए हैं कि एनएच इंडस्ट्रीज के संचालक नीरज तिवारी के साथ प्रकाश वर्मा को अक्सर टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी करते देखा गया है। एक अन्य गंभीर आरोप यह है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के शिकार के अलावा बाघों की गायब होने की शिकायत भी मिली है, इसके भी जांच की मांग की गई है। इन्हें सौंपी है जांच, 20 को दस्तावेज की होगी जांचउप संचालक पीके वर्मा के विरुद्ध की गई शिकायत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक और संचालक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर प्रदीप वासुदेव को जांच सौंपी गई है और सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। वासुदेव ने कहा है कि क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया के उप संचालक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया पीके वर्मा के खिलाफ जांच 20 जनवरी को राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र संचालक से दस्तावेज तलब किए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाघ का शव मिला। सूचना मिलते ही उमरिया सामान्य वन मंडल और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। यह मामला जिला मुख्यालय से सटे पुटपुरा क्षेत्र, पुलिस लाइन के पास का है। यहां बाघ के एक जगह निष्क्रिय पड़े होने की सूचना मिली थी। बाघ को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण और लोग मौके पर जमा हो गए।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:35 pm

महिला से बस में 30 हजार का मंगलसूत्र चोरी:निषाद जयंती में शामिल होने बालोद जा रही थी, चोरों ने गहने पर किया हाथ साफ

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बस यात्रा के दौरान एक महिला यात्री के गले से दिनदहाड़े 30 हजार रुपए कीमत का सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। पीड़िता की शिकायत पर बालोद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। ग्राम नेवारीखुर्द (पड़कीभाट) वार्ड क्रमांक 15 निवासी पुष्पा बाई निषाद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1.20 बजे वह समाज की अन्य महिलाओं के साथ भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में शामिल होने रामघाट सिवनी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान वह बस में सवार हुई और लगभग 10 मिनट बाद उसे पता चला कि उनके गले से मंगलसूत्र गायब है। बस में तलाशी के बाद नहीं मिला मंगलसूत्र महिला ने तुरंत बस कंडक्टर को जानकारी दी। इसके बाद बस झलमला स्टैंड में रुकी। जहां कई यात्री उतरे, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद मंगलसूत्र नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने बालोद थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार मंगलसूत्र में सोने की 6 नग पत्ती और 7 नग गोल दाना लगे थे। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है। आशंका जताई जा रही है कि बस में चढ़ने-उतरने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर मंगलसूत्र चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(बी) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:35 pm

चित्तौड़गढ़ में पकड़ा 21 किलो से ज्यादा डोडाचूरा:पुलिस को देखकर भागने लगे तस्कर, घेरकर दबोचा; 2 गिरफ्तार

सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 21 किलो 810 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो अवैध रूप से डोडाचूरा लेकर जा रहे थे। एसपी के निर्देश पर चला अभियान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी बृजेश सिंह के निकट सुपरविजन में सदर थाना पुलिस को सक्रिय किया गया। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे लगातार गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता गठित पुलिस टीम शनिवार को गश्त करते हुए हाईवे रोड स्थित ओछड़ी पुलिया के नीचे पहुंची। इसी दौरान पुलिस की नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी, जो अपने हाथों में बैग लिए हुए थे। जैसे ही दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखा, वे घबराकर भागने लगे। उनके इस व्यवहार से पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को घेराबंदी कर रोक लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ लिया। बैग की तलाशी में निकला डोडाचूरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पास मौजूद बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैगों में कुल 21 किलो 810 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही डोडाचूरा को जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान विजय सिंह पुत्र सुरत सिंह सैनी उम्र 40 वर्ष और सुनील कुमार पुत्र जगदीश सैनी उम्र 51 वर्ष, दोनों निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी, नशे के नेटवर्क पर नजर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जब्त किए गए डोडाचूरा के स्रोत, इसकी सप्लाई कहां से हुई और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले से नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:35 pm

शिक्षक भर्ती परीक्षा में दुपट्टा पहन सकेंगी महिला अभ्यर्थी:आलोक राज ने ड्रेस कोड के नियमों को लेकर रखी बात; बोले- शॉल और स्टॉल जैसी चीजें अलाउड नहीं

राजस्थान में शनिवार से चार दिन तक होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई। लेवल-1 के लिए एग्जाम सुबह 10 से 12.30 तक हुई। परीक्षा के पहले दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज भी जयपुर के सुभाषचौक स्थित स्कूल में बनाए परीक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने इस दौरान परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात युवतियों से मेटल डिटेक्टर से अपनी जांच करवाई और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को महिलाओं के दुपट्टा हटाने पर फटकार लगाते हुए कर्मचारियों से ड्रेस कोड की लिस्ट होने की बात पुछी। आलोक राज ने भास्कर संवाददाता से बातचीत में बताया कि आज टीचर लेवल-1 की परीक्षा है। ऐसे में हम कोशिश करते है कि जब भी परीक्षा होती है तो एक शिफ्ट में हम एक सेंटर पर जाने की कोशिश करता हूं। इस दौरान इस बात को देखा जाता है कि वहां क्या स्थिति है। वहा कैसे अरेजमेंट है। जो हमने इंट्रैक्शन दिए है उनकी पालना हुई है या नहीं हुई है। इसी वजह से मैं सेंटर आता हूं और बच्चों से मिलकर फीडबैक लेता हूं। साथ ही पेपर की पैकिंग से लेकर हर बात को ग्राउंड जीरो से चैकिंग की जाती है। सवाल- ड्रेस कोड को लेकर कई बार गफलत होती है, आपने खुद बच्चियों के दुपट्टे हटाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। आलोक राज- देखिए हमने ड्रेस कोड टाइम टाइम पर इंप्रूव किया है। अभी जो ड्रेस कोड चल रहा हूं उसमें हमने बताया हुआ है ड्रेस कोड के अनुसार क्या पहना है क्या नहीं पहनना है। खुशी है कि उसे सभी पालन कर रहे है। बच्चे भी इसका पालन कर रहे है। हालांकि कभी-कभी कुछ डाउट सा होता है कि दुपट्टा अलाउड है या नहीं है। हमने साफ लिख रखा है कि दुपट्टा अलाउड है। शॉल और स्टॉल जैसी चीजें अलाउड नहीं है। इसमें और भी कुछ आवश्यकता होगी तो हम स्पष्टीकरण देंगे, ताकि किसी तरीके का कोई कन्फ्यूजन हो तो उसे दूर किया जा सके। सवाल- बीते दौर की परीक्षाओं की बात की जाए तो पेपर लीक या मुन्नाभाई जैसी चुनौतियां होती थी, चार दिन तक चलने वाली परीक्षाओं को लेकर क्या तैयारी है। आलोक राज- भविष्य का कोई कह नहीं सकता की क्या होगा। लेकिन हमारा पूरा प्रयास है कि परीक्षा साफ सुथरे तरीके से हो। किसी प्रकार का पेपर लीक ना हो और कोई फर्जीवाड़ा ना हो। मुझे खुशी है यह बताते हुए कि हमने 20024 और 2025 में जो परीक्षाएं करवाई है अभी तक किसी परीक्षा में गड़बड़ी सामने नहीं आई हो या पेपर लीक हुआ हो। मुझे उम्मीद है कि यहीं मूवमेंट हमारा जारी रहेगा। इसी प्रकार से साफ सुथरी परीक्षाएं चलती रहेगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:34 pm

भाजपा ने घर-घर जाकर भरे फॉर्म-6:लोगों ने वोट न बनने की करी शिकायत, जिलाध्यक्ष ने मामले को लिया गंभीरता से

गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कानपुर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से घर-घर संपर्क अभियान तेज कर दिया है। अभियान के दौरान लोगों ने वोटर न बनने की समस्याएं बताई। इस पर जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचेगा जिसका वोटर आईडी न बने। घर-घर किया संपर्क सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 251 एवं 252 पर भाजपा कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित स्वयं मतदाता सूची हाथ में लेकर घर-घर संपर्क के लिए निकले। कारवालों नगर क्षेत्र में उनके साथ क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, मंडल अध्यक्ष गौरव पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद किया और सूची का सत्यापन कराया। पात्र नागरिकों का कराया गया पंजीकरण अभियान के दौरान जिन पात्र नागरिकों का न्यूमरेशन या एसआईआर फॉर्म नहीं भरा गया था, उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फॉर्म-6 भरवाकर संबंधित बीएलओ को जमा कराया गया। खास बात यह रही कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक फॉर्म-6 भरकर साथ चल रहे भाजपा के बीएलए-2 को सौंपे। पूरे दिन चला अभियान, कल भी रहेगा जारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह घर-घर संपर्क अभियान पूरे दिन लगातार चला और इसे कल भी निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इस गहन मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान में सेक्टर संयोजक अमित खंडेलवाल, अंकित मिश्रा, कमल तिवारी, विनीत पासवान, सुमीत सिंह, सूरज मिश्रा, त्रिवेणी पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। घुसपैठियों पर सख्ती के निर्देश अभियान के उपरांत जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने सेक्टर स्तर पर बूथ अध्यक्षों, बीएलए-2 एवं बूथ प्रवासियों के साथ बैठक कर अभियान को और गति देने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक भी घुसपैठिया मतदाता सूची में दर्ज न होने पाए। किसी भी नाम पर संदेह होने की स्थिति में तत्काल आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:33 pm

टोंक के आवां सरपंच का सवाल रीट परीक्षा में आया:15 अगस्त को जोधपुर में मिला सम्मान; छात्र बोले- ये हमारे लिए गर्व की बात

आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज का रीट लेवल प्रथम की परीक्षा में प्रश्न पूछा गया है। परीक्षा के प्रश्नपत्र में अलग-अलग क्रम संख्या पर सवाल था कि 15 अगस्त 2025 को कहां पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिव्यांश एम भारद्वाज को ‘राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ सरपंच’ का पुरस्कार दिया गया था? विकल्प उत्तर में ए-आमेर दुर्ग,बी-कुंभलगढ़ दुर्ग,सी-जैसलमेर दुर्ग,डी-मेहरानगढ़ दुर्ग और ई-अनुत्तरित प्रश्न। टोंक जिले के आवां निवासी परीक्षार्थी अर्पित सेन, अर्चना सैनी, अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि वे उनका आज रीट लेवल प्रथम का पेपर था। उसमें आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज को लेकर प्रश्न पूछा गया, यह पूरे टोंक जिले वासियों के लिए गर्व की बात है। 15 अगस्त को मिला था सम्मान गत 15 अगस्त को आवां सरपंच दिव्यांश को जोधपुर के मेहरान गढ़ में आयोजित ऐटहोम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ सरपंच का अवॉर्ड दिया था। सरपंच भारद्वाज राज्य के 41 जिलों की 11 हज़ार पंचायतों में सम्मान पाने वाले एक मात्र सरपंच थे। स्विट्जरलैंड से एमबीए कर सरपंच बने दिव्यांश ने अपने गांव आवां में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग एसी व वाईफाई युक्त लाइब्रेरी, 2 हेरिटेज श्मशान घाट,हेरिटेज पंचायत घर, 3 मैरिज गार्डन,देश के ग्रामीण क्षेत्र का पहला ड्रेसिंगरूम युक्त महिला घाट,अम्बेडकर पार्क,स्कूली छात्राओं को बालिका दिवस पर एक दिन का सरपंच,मेधावी छात्रों को हर वर्ष अच्छे पर्यटन स्थल की हवाई यात्रा जैसे विकास कार्य करवाए। आवां के इस विकास मॉडल को महाराष्ट्र सरकार ने भी अपनाने की बात कही थी। महाराष्ट्र के सरपंचों का दल ने आवां ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को देखकर खुशी जाहिर की थी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:33 pm

बुलंदशहर जिला अस्पताल में आवारा कुत्ता बेड पर मिला:इमरजेंसी वार्ड में मरीज के बेड पर आराम फरमाता दिखा

बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मरीजों के लिए लगे एक बेड पर एक आवारा कुत्ता आराम फरमाता हुआ देखा गया। यह घटना अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जिस बेड पर गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है, उसी पर कुत्ते का पाया जाना मरीजों की सुरक्षा के लिए खतरा है। हैरानी की बात यह है कि ड्यूटी पर मौजूद अस्पताल स्टाफ ने भी इस गंभीर लापरवाही को नजरअंदाज किया। इमरजेंसी वार्ड जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी अनदेखी चिंताजनक है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में आवारा कुत्तों का घूमना और बेड पर बैठना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। यह स्थिति अस्पताल प्रबंधन की ढिलाई को दर्शाती है। इस मामले ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा पर सीधा खतरा पैदा कर दिया है। अब देखना यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:33 pm

गरीब परिवार को बेघर किया, 11 दोषियों सजा:25 साल पहले ठंड में गिराया था मकान, दो-दो साल की सजा

करीब 25 वर्ष पुराने एक मामले में सोनभद्र की सीजेएम आलोक यादव की अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाया है। अदालत ने एक गरीब परिवार का घर गिराकर उन्हें बेघर करने के 11 दोषियों को दो-दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। प्रत्येक दोषी पर साढ़े चार हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। घटना 5 जनवरी 2001 की है। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के परासी पांडेय निवासी इजराइल अहमद पुत्र सुबहान ने बताया था कि उन्होंने गांव के लन्दर पुत्र शिवनाथ से 8000 रुपए में एक बिस्वा जमीन खरीदी थी और उस पर कच्चा मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि 5 जनवरी 2001 को शाम करीब 4 बजे गांव के समई, प्रभु, हरी, सुरेश उर्फ गुड्डू, नरेश, मुन्ना, राजमनी, जियावन, गोपाल, कल्लू बेचू, रामसूरत उर्फ जगत्तर, वंशी और राममूरत उनके घर पर आए। उन्होंने परिवार व बच्चों को गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और घर का सारा सामान बाहर निकालकर मकान गिरा दिया। इजराइल अहमद को मजदूरी से लौटने पर घटना की जानकारी हुई थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की। पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। विचारण के दौरान तीन अभियुक्तों राजमनी, बेचू और वंशी की मौत हो गई थी। अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों, गवाहों के बयानों और पत्रावली का अवलोकन करने के बाद इसे गंभीर प्रकृति का अपराध माना। अदालत ने समई, प्रभु, हरी, सुरेश उर्फ गुड्डू, नरेश, मुन्ना, जियावन, गोपाल,कल्लू, रामसूरत उर्फ जगत्तर और राममूरत सहित कुल 11 दोषियों को दो-दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।प्रत्येक दोषी पर साढ़े चार हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड की धनराशि जमा न करने पर उन्हें एक-एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अर्थदंड की कुल धनराशि में से 25 हजार रुपये पीड़ित इजराइल अहमद को मिलेंगे। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 25 हजार रुपए पीड़ित को मिलेगा।अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी सतीश वर्मा ने बहस की।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:32 pm

श्रीगंगानगर में किन्नू फेस्टिवल-2026 का आयोजन:मोहित टांटिया बोले- किन्नू ने गंगानगर को दुनिया में पहचान दिलाई, किन्नू रत्न सम्मान से नवाजे गए विशेषज्ञ

टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस, श्रीगंगानगर में 'गंगानगर किन्नू फेस्टिवल-2026' का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित इस भव्य आयोजन ने न केवल किन्नू उत्पादकों को नई दिशा दी, बल्कि श्रीगंगानगर की वैश्विक पहचान को और मजबूत किया। जिलेभर से आए किन्नू उत्पादकों ने फेस्टिवल में स्टाल लगाई। इसके साथ ही फेस्टिवल में लाइफटाइम अवार्ड और किन्नू रत्न सम्मान भी दिए गए। फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान, स्टूडेंट्स व किन्नू उत्पादकों के साथ-साथ व्यापारी भी मौजूद रहे। फेस्टिवल के संरक्षक और टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया ने कहा- किन्नू ने श्रीगंगानगर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह इलाके की अर्थव्यवस्था और कृषि की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने घोषणा की कि ऐसा आयोजन अब हर साल होगा। उद्घाटन समारोह में गुब्बारे उड़ाकर किन्नू विकास का संदेश दिया गया। पूरा पंडाल किन्नू के केसरिया रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी ने कहा- यह फेस्टिवल किन्नू उत्पादकों की उन्नति के नए रास्ते खोलेगा। किसानों के सामने बीज की समस्या पर जोर देते हुए नकली और महंगे बीज की समस्या का जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि अमरचंद बोरड़ ने महाराजा गंगासिंह की दूरदृष्टि की सराहना की, जिनके प्रयासों से रेतीली धरती आज सोना उगल रही है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमके कौल को किन्नू के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वहीं लायलपुर फार्म हाउस के मनमोहनसिंह नरूला, कृषि पंडित बलवंतसिंह के पौत्र एडवोकेट बिक्रमसिंह, आनंदसिंह कंग और मूलचंद गेरा को किन्नू रत्न सम्मान मिला। किन्नू क्वालिटी प्रतियोगिता में हनुमान प्रथम, अमित सहारण द्वितीय और शीशपाल तृतीय रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:31 pm

25-25 हजार के इनामी दो ठग गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, जॉब पोर्टल से खरीदते से डाटा

बुलंदशहर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई 17 जुलाई 2023 को आयुषी सिन्हा की शिकायत के आधार पर की गई। आयुषी ने साइबर थाने में तहरीर दी थी कि उन्होंने बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उन्हें फोन आया और आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विभिन्न खातों में करीब 2 लाख 16 हजार 800 रुपये जमा करवा लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भूड़ चौराहे के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ईशुफ खान, निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली और वहाब आलम, निवासी नोएडा, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। इन दोनों की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कॉल सेंटर चलाते हैं। ये लोग फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर कीपैड मोबाइल फोन के जरिए बेरोजगार युवाओं को फोन करते थे। वे उन्हें नामी बैंकों और कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। अभियुक्त ऑनलाइन जॉब पोर्टल से बेरोजगार युवाओं का डेटा खरीदते थे और फिर उन्हें अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। बरामद मोबाइल फोन की भी गहनता से जांच की जा रही है, जिससे ठगी के और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:29 pm

अशोकनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन, इंदौर दूषित जल पर विरोध:नगर पालिका का घेराव, नालियों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा

अशोकनगर में कांग्रेस ने शनिवार को इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नगर पालिका का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गेट के बाहर बैरिकेड लगा दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को धक्का देकर हटाने का प्रयास किया, जबकि अंदर से पुलिसकर्मी उन्हें संभाले हुए थे। कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड के ऊपर चढ़ने की भी कोशिश की। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की चलती रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले, कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर सड़क किनारे टेंट लगाकर चार घंटे तक धरना दिया और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। पाइपलाइनों को व्यवस्थित करने की मांगज्ञापन में मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से घरों में सप्लाई किए जा रहे दूषित पानी की समस्या को उठाया गया। मांग की गई कि कई वार्डों में आ रहे गंदे पानी की आपूर्ति को तत्काल सुधारा जाए ताकि आमजन को स्वच्छ पानी मिल सके। साथ ही, पानी की पाइपलाइनों को गंदी नालियों से हटाकर व्यवस्थित करने की भी मांग की गई। अन्य मांगों में विभिन्न वार्डों में जाम पड़ी नालियों की सफाई करवाना शामिल था, ताकि घातक बीमारियां न फैलें। प्रशासन द्वारा किए गए अतिक्रमण से टूटी या जर्जर हुई नालियों को ढकवाकर व्यवस्थित करने की मांग भी की गई, क्योंकि इनसे मच्छर पनप रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कई वार्डों में बंद पड़ी मुख्य मार्गों की स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने की बात भी कही गई ताकि दुर्घटनाएं न हों। हाथठेला चालकों का मुद्दा भी उठायाज्ञापन में हाथठेला चालकों का मुद्दा भी उठाया गया, जो सब्जी, फल और अन्य सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं और नगरपालिका द्वारा परेशान किए जाते हैं। उनके लिए उचित स्थान की व्यवस्था करने की मांग की गई। कांग्रेस ने अनुरोध किया कि इन सभी बिंदुओं पर जल्द संज्ञान लिया जाए और समस्याओं का निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को भविष्य में किसी आपदा, बीमारी या संकट का सामना न करना पड़े। कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी की गई थी नगर पालिका की गेट पर बैरिकेड लगा दिए थे। साथ ही काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए थे। जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान सड़क पर यातायात व्यवस्था बनाई। देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:28 pm

कांग्रेस ने मतदाता सूची गड़बड़ी पर की चर्चा:एसआईआर व फॉर्म-7 में अनियमितताओं पर जताई चिंता

चूरू में शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में शनिवार को पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित गड़बड़ियों और अनियमितताओं पर चर्चा की गई। रफीक मंडेलिया ने एसआईआर (SIR) की गड़बड़ियों और अन्य अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस संबंध में सजग रहने का आह्वान किया। मंडेलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 19 जनवरी कर दी है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि भाजपा द्वारा अधिकृत बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बिना किसी ठोस कारण या विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा कर रहे हैं। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की तिथि बढ़ने के कारण ऐसे फॉर्म की संख्या और अधिक हो सकती है। इसलिए, पार्टी के सभी बीएलए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सजग रहने की आवश्यकता है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान ने किया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर दांदू, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, धर्मेन्द्र बुडानिया, आशाराम सैनी, मो. हुसैन निर्वाण, रमजान खान, अबरार खान, सोहनलाल मेघवाल, असलम खान मोयल, अजीज दिलावरखानी, विमल शर्मा, आरिफ रिसालदार, शिवकुमार शर्मा, ताराचंद बाठिया, हेमन्त सिहाग, अनिस खान, विनोद खटीक, तोफिक खान, समीउल्लाह, सुरेश फोगावट, दीपिका सोनी, नवाब खां, सुशील स्वामी और कुरडाराम भाकर सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:28 pm

जयपुर-अजमेर की बसें अब हीरापुरा स्टैंड तक ही चलेंगी:ऑटो नहीं मिलने से यात्री परेशान; सिंधी कैंप पर प्राइवेट स्लीपर बसों का ठहराव नहीं होगा

अजमेर रोड पर स्थित हीरापुरा बस स्टैंड के पहले फेज की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही शहर में बस संचालन का पैटर्न बदलना शुरू हो गया है। अब जयपुर से अजमेर और आसपास के रूट पर जाने वाली बसें सीधे हीरापुरा बस स्टैंड से रवाना हो रही हैं। इस बदलाव के चलते 200 फुट चौराहे पर बसों का ठहराव पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस बस स्टैंड पर करीब 7 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। यह राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण का पहला ऐसा बस स्टैंड है, जहां एक ही परिसर से रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन यात्रियों के लिए बस स्टैंड से आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या हो रही है। ऑटो, बस और अन्य लोकल साधनों की कमी के कारण यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च झेलना पड़ रहा है। राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण के संभाग प्रबंधक राकेश मीणा ने बताया- पहले फेज में हीरापुरा बस स्टैंड से फिलहाल 200 बसों का संचालन शुरू किया गया है। आने वाले समय में यहां से 500 से ज्यादा बसें चलाने की योजना है। रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों के संचालन से शहर के भीतर ट्रैफिक दबाव कम करने का दावा किया जा रहा है। इससे सिंधी कैंप और 200 फुट चौराहे जैसे इलाकों में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। 17 प्लेटफॉर्म, 16 टिकट विंडो, 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था राकेश मीणा ने बताया- हीरापुरा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यहां कुल 17 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। टिकट के लिए 16 टिकट विंडो शुरू की गई हैं। यात्रियों के बैठने के लिए करीब 180 लोगों की क्षमता वाली वेटिंग एरिया तैयार की गई है। पहले फेज में 133 बसों का संचालन पहले चरण में रोडवेज की अजमेर रूट पर चलने वाली 133 बसों का संचालन हीरापुरा बस स्टैंड से किया जा रहा है। इसके अलावा खाटूश्यामजी रूट की 76 बसें भी यहीं से चलाई जा रही हैं। सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक राकेश राय को हीरापुरा बस स्टैंड का प्रभारी बनाया गया है। दूसरे फेज में सिंधी कैंप से हटेंगी लोक परिवहन और प्राइवेट स्लीपर बसें दूसरे फेज में लोक परिवहन और प्राइवेट स्लीपर बसों का सिंधी कैंप बस स्टैंड पर ठहराव पूरी तरह बंद किया जाएगा। इसके बाद शहर से बाहर जाने वाली ज्यादातर बसें हीरापुरा बस स्टैंड से ही संचालित होंगी। प्रशासन का फोकस है कि शहर के बीचोंबीच बसों की आवाजाही कम हो और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके। पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानी हालांकि बस स्टैंड की शुरुआत के साथ ही यात्रियों की परेशानी भी सामने आ रही है। हीरापुरा बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए अभी लोकल ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में शहर के अंदर से आने-जाने वाले पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुबह और शाम के समय ऑटो, बस और अन्य लोकल साधनों की कमी के कारण यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च झेलना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:27 pm

पन्ना में कांग्रेस का दिनभर का उपवास:इंदौर घटना, पेयजल गुणवत्ता, मनरेगा का नाम बदलने का किया विरोध

पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। पुरानी कचहरी के सामने हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने जनविरोधी नीतियों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं ने इंदौर की भागीरथपुरा घटना, पेयजल की गिरती गुणवत्ता और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों में कटौती जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार को घेरा। उपवास के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आम जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। कांग्रेसियों ने इंदौर की भागीरथपुरा घटना को कानून व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं के मोर्चे पर सरकार की विफलता बताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिससे ग्रामीण रोजगार पर संकट मंडरा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रभारी राजभान सिंह और जिलाध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में जिले भर के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव शादाफ खान, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, रामकिशोर मिश्रा और पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला सहित शिवजीत सिंह, मुरारी लाल थापक और मार्तंड देव बुंदेला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनहित के इन मुद्दों पर जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उपवास के अंत में सभी ने एकजुट होकर जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:27 pm

कोटा में फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार:युवाओं से ठगी करने वाला बदमाश आर्मी भर्ती के नाम पर पैसे ऐंठता

कोटा पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर युवक को आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है। कोटा एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 17 जनवरी को नेहरू गार्डन नयापुरा के पास इंटेलिजेंस टीम कोटा ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को डिटेन किया। आरोपी आर्मी की वर्दी पहनकर खुद को सेना का अधिकारी बता रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान महेश गिर पुत्र प्रकाश गिर उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव जडवासा, तहसील पीपलोदा, थाना कालूखेड़ा, जिला रतलाम (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। संयुक्त पूछताछ टीम ने जब उससे गहन पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद आरोपी को थाना नयापुरा लाया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आर्मी की वेशभूषा पहनकर आर्मी एरिया और नेहरू गार्डन के आसपास घूमता था और बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटा के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:26 pm

झांसी में काशी का मणिकर्णिका घाट तोड़ने का विरोध:पूर्व मंत्री बोले-आस्था और संस्कृति पर अंग्रेज बुलडोजर नहीं चला पाए,पर भाजपा चला रही

झांसी में काशी के मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण को लेकर विरोध तेज हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने इस कार्रवाई को सनातन धर्म का अपमान बताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो काम अंग्रेज़ी हुकूमत भी नहीं कर पाई, वह आज की सरकार कर रही है। यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के संयोजन में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यहां प्रदीप जैन ने प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी करते हुए कहा कि काशी (वाराणसी) स्थित मणिकर्णिका घाट सनातन धर्म की आस्था का केंद्र और भारत की सांस्कृतिक धरोहर है। बोले कि सरकार ने जिस प्रकार से मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त किया है, उससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंची है। कहा कि जो काम अंग्रेज कभी नहीं कर पाए ह काम सरकार कर रही है। भगवान शिव की मूर्तियां, शिवलिंग और अहिल्याबाई होलकर की मूर्तियां तोड़कर फेक दी गई हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बोले कि क्या इस सरकार को जीर्णोद्धार का मतलब नहीं पता। भगवान की मूर्तियां बुलडोजर से तोड़ दी गई हैं जबकि ये सरकार हिन्दू, संस्कृति और धरोहर की बातें करती है। काशी के घाट देश की विरासत और हेरिटेज हैं ऐसे में उन्हें तोड़ना देश के खिलाफ साजिश है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने इन्हें तोड़ा और जो इसके लिए जिम्मेवार हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर उन लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम शांत नहीं बैठेंगे। भाजपा सांसद को घेरा बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भानु सहाय ने भाजपा से झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा को भी इस मुद्दे पर घेरा। बोले कि मणिकर्णिका महारानी लक्ष्मीबाई का नाम है। उनके नाम पर बना घाट तोड़ दिया गया लेकिन सांसद के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। बोले अगर वह विरोध नहीं कर सकते तो आगामी चुनाव में उन्हें अपनी सीट बचाना मुश्किल हो जाएगा। प्रदर्शन में ये रहे शामिल कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस और बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा की ओर से रघुराज शर्मा, योगेन्द्र सिंह पारीछा, मुकेश अग्रवाल, एडवोकेट विवेक बाजपेयी, एडवोकेट बी एल भास्कर, नीलम चौधरी, शंभू सेन, अखिलेश गुरुदेव,अमीर चंद आर्य, अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्रा,गिरिजा शंकर राय,अखलाक मकरानी, अनिल कश्यप, प्रदीप झा, ब्रजेश राय, उमाचरण वर्मा, सईदा बेगम, मुकेश सिंघल, प्रभू दयाल कुशवाहा, रशीद मंसूरी,एडवोकेट अहसान बख्श, राकेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, मोहम्मद शफीक शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:26 pm

डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के लिए 15 दिन बैलेंस थेरेपी शिविर:उदयपुर में 19 से जीवनशैली जनित रोगों के लिए नि:शुल्क शिविर, ढोलकिया देंगे टिप्स

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, माइग्रेन सहित कई जीवनशैली जनित रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए उदयपुर में चित्रकूट नगर, पानी की टंकी के पास 19 जनवरी से 15 दिनों का नि:शुल्क योग एवं बैलेंस थेरेपी शिविर आयोजित किया जाएगा।विश्वास संस्थान एवं सहस्त्रार योग एवं बैलेंस थेरेपी स्टूडियो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर होगा। शिविर में अहमदाबाद के योगाचार्य दिलीपभाई ढोलकिया टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को योग एवं बैलेंस थेरेपी के माध्यम से रोगों के मूल कारणों को समझाना और प्राकृतिक तरीके से समाधान देना है। विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ने बताया कि स्वस्थ शरीर, शांत मन और संतुलित जीवन का रहस्य योग और बैलेंस थेरेपी में छिपा है, जहां श्वांस, ध्यान और ऊर्जा मिलकर हमें सम्पूर्ण स्वास्थ्य की ओर ले जाते हैं। सहस्त्रार योग एवं बैलेंस थेरेपी स्टूडियो के विशेषज्ञ वासु ढोलकिया ने बताया कि शिविर से पूर्व 18 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे, चित्रकूट नगर स्थित विश्वास संस्थान सभागार में एक विशेष जागरूकता टॉक सेशन भी आयोजित किया जाएगा। 15 दिवसीय शिविर में सुबह 7 से 12 बजे एवं सायंकाल 5 से 8 बजे तक एक-एक घंटे के बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में योग एवं बैलेंस थेरेपी के माध्यम से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, माइग्रेन सहित कई रोगों के कारण, निदान और प्राकृतिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। शिविर में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:26 pm

श्रावस्ती के बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस व SSB अलर्ट:ऑपरेशन रक्षा और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की संयुक्त कार्रवाई

श्रावस्ती जिले में महिला एवं बाल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के नेतृत्व में 'ऑपरेशन रक्षा' के तहत यह कार्रवाई की गई। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, मानव तस्करी पर रोक तथा बाल विवाह व बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन हेतु समाज को जागरूक करना है। इस अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मल्हीपुर, मिशन शक्ति टीम थाना मल्हीपुर और थाना एएचटी श्रावस्ती की टीमों ने जमुनहा बाजार में सघन चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई, सुरक्षा नियमों की जांच हुई और स्थानीय दुकानदारों व आम जनता को महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, तिकोनी मोड़ नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग से एक संयुक्त कार्रवाई भी की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और पूछताछ की गई, जिसका मुख्य लक्ष्य मानव तस्करी की घटनाओं को रोकना था। पुलिस ने आमजन से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के संबंध में तुरंत डायल 112 पर सूचना देने की अपील की है। यह अभियान 100 दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत श्रावस्ती के चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। विशेष जागरूकता गतिविधियाँ होटल, ढाबों, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी आयोजित की गईं। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने इस संबंध में बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य महिला और बाल सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन रक्षा और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के माध्यम से हम न केवल कानून को सख्ती से लागू कर रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर इस दिशा में बदलाव भी ला रहे हैं। थाना मल्हीपुर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन्हें आवश्यक पूछताछ के लिए सुरक्षा अधिकारियों के पास भेजा गया है। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा में हर नागरिक की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:26 pm

नरसिंहपुर में 106 किलो गांजा, 31 ग्राम स्मैक जब्त:दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार; 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' में कार्रवाई

नरसिंहपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ईगल क्लॉ' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 106 किलोग्राम गांजा और 31.55 ग्राम स्मैक जब्त की गई। इस दौरान दो अंतर्राज्यीय तस्करों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में थाना सुआतला पुलिस ने राजमार्ग चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका। पुलिस को देखकर ट्रक चालक स्टॉपर को धक्का देकर बरमान की ओर तेजी से भागने लगा। तत्काल सूचना पर बरमान चौकी पुलिस ने मजबूत नाकेबंदी की, जिसके बाद ट्रक को रोका गया। वाहन से उतरकर चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर ट्रक की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के ऊपर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट मिले। कुल 106 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए है। भोपाल ले जा रहे थे खेप गिरफ्तार आरोपियों ने गांजा ओडिशा-छत्तीसगढ़ क्षेत्र से भोपाल ले जाना स्वीकार किया। इनमें सीहोर जिले के देवरी पार्वती निवासी शकील खान और आष्टा के नानकपुर निवासी अमन कुशवाहा शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक क्रमांक MP 09 HF 9648 (कीमत लगभग 30 लाख रुपए) और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी क्रम में, थाना स्टेशनगंज पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक अन्य आरोपी को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर 31.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत ग्राम कुशमी निवासी आशीष कौरव को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(ए) सहपठित 21(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:25 pm

पचलासा बड़ा में अवैध क्वार्ट्ज खनन पर कार्रवाई:हिटाची मशीन, डंपर जब्त; दो ड्राइवर गिरफ्तार

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने पचलासा बड़ा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी ने रात के अंधेरे में पहाड़ियों से क्वार्ट्ज पत्थरों का अवैध खनन करते हुए एक हिटाची मशीन और एक डंपर जब्त किया है। इस दौरान दोनों वाहनों के ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि 'ऑपरेशन पृथ्वी' के तहत जिले में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीएसटी को पचलासा बड़ा के जंगल में रात के समय पहाड़ियों से अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में जंगल से मशीन चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके आधार पर टीम उस स्थान पर पहुंची। वहां एक हिटाची मशीन से पहाड़ियों के बीच पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा था, जबकि एक डंपर में इन पत्थरों को भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों ड्राइवर भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए हिटाची ड्राइवर की पहचान प्रभु पुत्र रामाजी मीणा निवासी जावर माइंस, सलूंबर के रूप में हुई है। वहीं, डंपर ड्राइवर दिलीप पुत्र हेमाजी मीणा निवासी गामड़ी जयसमंद, सलूंबर को भी गिरफ्तार किया गया। मौके पर खनन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले। डीएसटी ने जब्त की गई हिटाची मशीन और डंपर को साबला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों और कारोबार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अपराध या अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान और जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:25 pm

मंडला में हिन्दू एकता वाहन रैली में दिखा जोश:भारत माता के जयकारों से गूंजा माहिष्मति घाट, मां नर्मदा आरती भी हुई

मंडला में हिन्दू सम्मेलन के आयोजन से पहले शनिवार को एक वाहन रैली निकाली गई। हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में हिन्दू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह वाहन रैली अष्ट विनायक लॉन (डिंडोरी नाका) से शुरू हुई। यह नगर के प्रमुख मार्गों, कटरा, बिंझिया, देवदरा और महाराजपुर मार्ग से होते हुए माहिष्मति घाट पहुँची। रैली में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल थे, जिन पर भगवा ध्वज लहरा रहे थे। प्रतिभागियों ने हिन्दू एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। नेहरू स्मारक के पास कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके और बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। रैली के समापन पर माहिष्मति घाट में भारत माता और माँ नर्मदा की आरती की गई। आयोजन समिति के संयोजक सुधीर कांसकार ने बताया कि यह वाहन रैली रविवार, 18 जनवरी को कुंभ स्थल पर होने वाले हिन्दू सम्मेलन के लिए जन जागरूकता और समाज की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:25 pm

कानड़ रोड पर कार से 62 किलो गांजा जब्त:आगर मालवा में दो सगे भाइयों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा जिले में पुलिस ने कानड़ रोड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 37 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। आगर कोतवाली पुलिस को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कानड़ रोड पर घेराबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोका। वाहन रोकने के दौरान हुई घेराबंदी में कार का कांच क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। तलाशी के दौरान कार से 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजे के साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल किया गया चार पहिया वाहन (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) और तीन मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये) भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईश्वर और दिलीप (पिता रमेश दास, निवासी मारुबर्डिया), विक्रम (पिता इंदर सिंह, निवासी मारुबर्डिया) और तूफान (पिता विक्रम, निवासी खजुरी चौपड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गांजा तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क और इसकी सप्लाई चेन की गहन जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:24 pm

पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार:गुना में जंगल में ले जाकर कहा- कपड़े उतार नहीं तो पीटूंगा; गलत काम किया

गुना जिले के बमोरी इलाके में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। गलत काम करने का आरोप उसके पिता पर ही है। बताया कि नाबालिग अपने पिता के साथ जा रही थी। तभी जंगल में पिता ने गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बमोरी इलाके की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने शहर के कैंट थाने में अपनी मां के साथ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि घटना गुरुवार की है। वह अपने पिता के साथ दोपहर करीब 2 बजे बमोरी के एक व्यक्ति से जमीन के पैसे ले जा रही थी। आरोप- बच्ची से कहा कपड़े उतार नहीं तो पीटूंगाइसी दौरान उसके पिता ने कहा कि डांग (जंगल) से हो कर चलें, जल्दी पहुंच जाएंगे। इस पर बच्ची ने भी हामी भर दी। दोनों जंगल के रास्ते जा रहे थे, तभी बीच जंगल में पिता ने बेटी से कहा कि कपड़े उतार, नहीं तो तेरी पिटाई कर दूंगा। डर के कारण बच्ची ने अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसके पिता ने उसके साथ गलत काम किया। पिता ने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगा। इसलिए बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया। काम होने के बाद दोनों अपने गांव आ गए। बच्ची की मां गुना में थी। शाम को बच्ची के फूफा उसे लेकर गुना आ गए। यहां पहुंचकर बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद दोनों थाने पहुंचीं। कैंट थाने में बच्ची की शिकायत पर जीरो पर मामला दर्ज कर बमोरी थाने भेज दिया गया। शुक्रवार को बमोरी में आरोपी पिता के खिलाफ रेप, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बमोरी थाना प्रभारी टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया कि कैंट थाने में जीरो पर कायमी होकर असल कायमी के लिए मामला बमोरी थाने आया था, जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:24 pm

कोरबा में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत:बाइक, मालवाहक ऑटो और खड़े ट्रैक्टर से हुई टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा जिले में बीते दो दिनों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में व्यवसायी, बाइक सवार और एक युवक शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पहली घटना शनिवार सुबह करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदरीपाली में हुई। यहां 65 वर्षीय जगदीश साहू खेत से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश साहू को उनके बेटे प्रेम साहू और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, मौत दूसरी घटना दीपका थानांतर्गत सोमवारी बाजार में हुई, जहां 36 वर्षीय रविशंकर धीवर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को रविशंकर जवाली साप्ताहिक बाजार से देर शाम घर लौट रहे थे। दीपका मुख्यमार्ग पर एक मालवाहक ऑटो (क्रमांक सीजी 12 बीपी 3391) के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ा तीसरी घटना जिले के सरहदी इलाके में शुक्रवार शाम को घटी। पसान थानांतर्गत ग्राम बोकरामुड़ी निवासी 35 वर्षीय समार सिंह मोहनपुर के समीप किसी वाहन की ठोकर से बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव को वैधानिक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश कर रही है। खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवकी मौत चौथी घटना शुक्रवार देर रात कटघोरा से पेंड्रा रोड के सिंघिया बायपास ओवरब्रिज पर हुई। यहां एक खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई, जिसमें 19 वर्षीय दिव्यांश श्रीवास सिंघिया की मौत हो गई, जबकि उसका 20 वर्षीय साथी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कटघोरा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और घना अंधेरा इस हादसे का कारण बना।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:24 pm

उमेश पाल मौत केस, पत्नी ने हत्या का संदेह जताया:बोली- एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं; परिवार ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम उकावल निवासी उमेश पाल की पत्नी अंगूरी पाल ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। शनिवार को पीड़ित परिवार पाल बघेल समाज के सैकड़ों सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की। अंगूरी पाल ने आरोप लगाया है कि 19 दिसंबर 2025 को दोपहर में गांव के मुंशी रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी उनके पति उमेश पाल को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गए थे। इसके लगभग 24 घंटे बाद उमेश पाल का शव शिवपुरी के पीएम हाउस में मिला। परिजनों के अनुसार, उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई कि शव शिवपुरी कैसे पहुंचा, जबकि मृतक की बाइक आरोपी मुंशी रघुवंशी के घर मिली थी। घटना के बाद से मुंशी फरारघटना के बाद से मुंशी रघुवंशी फरार है, जबकि दूसरा आरोपी जितेंद्र रघुवंशी गांव में ही मौजूद बताया जा रहा है। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना वाले दिन शाम करीब 8 बजे जितेंद्र रघुवंशी ने उमेश पाल के मोबाइल फोन से उनके भतीजे विनोद पाल को गाली-गलौज की थी। इस बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास उपलब्ध है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से परिवार में गहरा रोष है। ग्राम उकावल में हुई इस संदिग्ध मौत को एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मामला अब भी अनसुलझा है। पीड़ितों का आरोप है कि मर्ग जांच में हो रही देरी के कारण आरोपियों को सबूतों से छेड़छाड़ का अवसर मिल सकता है। परिजनों के बयान दर्ज करेगी पुलिसअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए संजय मिश्रा को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार के बयान तत्काल दर्ज किए जाएं और आवश्यक कार्रवाई की जाए। एसडीओपी संजय मिश्रा ने बताया कि 19 जनवरी को परिजनों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम रिपोर्ट, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:23 pm

भिवानी में गुटबाजी पर बोले राव दान सिंह:कहा- कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में, उनमें ऊपर का दबाव, हमारे यहां प्रजातंत्र

भिवानी कांग्रेस के प्रभारी एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह शनिवार को भिवानी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने व मनरेगा कानून में संशोधन किए जाने को लेकर पत्रकार वार्ता की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मनरेगा को लेकर भाजपा को घेरने का काम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने मनरेगा को बदलकर उसे खत्म करने का काम किया है। जिसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज उठा रही है। वहीं जमीनी स्तर पर कांग्रेस जाएगी और इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाएगी। गुटबाजी पर बोले राव दान सिंहपूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं भिवानी कांग्रेस के प्रभारी राव दान सिंह ने आपसी गुटबाजी पर कहा कि लड़ाई तो इनकी (भाजपा) भी होती है। इनकी क्यों नहीं होती, ये भी आपस में कहते हैं। लेकिन यह बात ठीक है कि इन पर ऊपर से दबाव रहता है। हमारे यहां प्रजातंत्र में अपने विचार करने की अभिव्यक्ति है। हम अपने विचार दे सकते हैं, इनके अंदर ये हालात नहीं हैं कि वे अपने विचार दे सके। हमारे विचार देने की कोई आपत्ति नहीं है। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा पर साथ ना देने के सवाल पर राव दान सिंह ने कहा कि वे किसी मकसद के तहत यात्रा निकाल रहे होंगे। लोग जा रहे हैं और मिल रहे हैं। जैसे उनको लग रहा है, उसके अनुसार कर रहे हैं। कुछ सुविधाएं सरकार के साथ मिलती हैंराव दान सिंह ने कहा कि सूचना तंत्र हमारे पास आज भी है। लेकिन सूचना तंत्र में कुछ सुविधाएं होती हैं, वे सरकार के साथ मिलती हैं। हर आदमी उन सुविधाओं से वंचित हो जाता है, तो वह विवश हो जाता है कि वह अपनी सच्चाई की बात को रखकर भी सुविधाओं पर काम करना शुरू कर देता है। सत्ता हमारी थी तो हो सकता है हमारे भी कुछ लोग सुविधाएं लेते हों। उन्होंने कहा कि आज हर चीज महंगी हो गई और अपराध बढ़ गया है। महंगाई, रोजगार, अपराध आदि आज बड़े मुद्दे हैं। यह बातें राज व सत्ता की हैं। जब कोई सत्ता में आ जाता है तो उन्हें दिखना कम हो जाता है या उनकी पहुंच ऊंची हो जाती है। उनको छोटा नजर नहीं आता। यह शायद हमारे साथ भी हुआ हो कभी। लेकिन जो सत्ता में सजग आदमी है तो वक्त से पहले पहचान लेता है और उस पर ध्यान देकर बात करता है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:23 pm

ATM में कार्ड फंसाकर ठग ने निकाले रुपए:लखनऊ में शिकायत करने पर बैंक कस्टमर केयर ने छुट्टी बोलकर टाल दिया

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में एटीएम से रुपए निकालने गए युवक के साथ फ्रॉड हो गया। एटीएम मशीन में कार्ड फंसने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने कार्ड निकालकर खाते से हजारों रुपए निकाल लिए। मैसेज आने पर जानकारी हुई तब शिकायत दर्ज कराई गई। खरगापुर स्थित श्रीराम मैरिज हॉल के पास रहने वाले शिव कुमार ने बताया कि 11 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह एटीएम मशीन से दो हजार रुपए निकालने गए थे। रुपए निकालने के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। काफी प्रयास के बावजूद कार्ड बाहर नहीं आया। एटीएम छोड़कर घर लौट आए इस पर पीड़ित ने एटीएम मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन रविवार होने का हवाला देकर सोमवार सुबह आने की बात कहकर बैंक कस्टमर केयर ने टाल दिया। मजबूरी में शिव कुमार एटीएम छोड़कर घर लौट आए। अवैध लेन-देन शुरू हो गया इसके कुछ ही देर बाद शाम करीब 7 बजे से उनके बैंक खाते से लगातार अवैध लेन-देन शुरू हो गया। पहले 10000 रुपए, फिर 3000 रुपए और इसके आधे घंटे बाद 24000 रुपए शॉपिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए। पीड़ित का कहना है कि ये सभी लेन-देन उनके द्वारा नहीं किए गए हैं। पिन का दुरुपयोग करते हुए ठगी को अंजाम दिया पीड़ित ने मामले को लेकर बैंक और पुलिस से शिकायत की है। मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन से कार्ड निकालकर पिन का दुरुपयोग करते हुए ठगी को अंजाम दिया। सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:22 pm

मुल्लांपुर दाखा में बस की चपेट में आया बुजुर्ग:मौके पर मौत, कंडक्टर बोला- अचानक दूसरी तरफ मोड़ी साइकिल

लुधियाना में मुल्लांपुर-बरनाला मार्ग पर गांव हिसोवाल के नजदीक महल मुबारक पैलेस के प्राइवेट बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। वह साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान उसने अचानक अपनी साइकिल दूसरी तरफ मोड़ दी, जिसके बाद टक्कर हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी और थाना सुधार के इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, एमएचटी प्राइवेट कंपनी की बस लुधियाना से बरनाला की ओर जा रही थी। जब बस महल मुबारक पैलेस के पास पहुंची, तभी एक साइकिल सवार बुजुर्ग अचानक बस के सामने आ गया और उसकी चपेट में आ गया। बस के कंडक्टर तरविंदर सिंह ने बताया कि जब बस पैलेस के नजदीक पहुंची, तो सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने अचानक अपनी साइकिल दूसरी तरफ मोड़ ली। ड्राइवर और स्टाफ ने बुजुर्ग को बचाने की पूरी कोशिश की। इसी प्रयास में बस सड़क किनारे कच्चे में खड़े एक पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराने के कारण बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:22 pm

कुडगांव पुलिस ने अपहरण के दो आरोपियों को पकड़ा:जयपुर DST टीम बनकर फिरौती मांगी, बोलेरो वाहन बरामद

कुडगांव पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जयपुर की डीएसटी टीम का सदस्य बनकर वारदात को अंजाम देते थे। थानाधिकारी मंजू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलखुश मीना और महेंद्र मीना के रूप में हुई है। इन दोनों ने खुद को जयपुर डीएसटी टीम का सदस्य बताकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना 2 जनवरी को हुई थी, जब आरोपियों ने गौरव बैरवा और नीलेश बैरवा का अपहरण कर लिया था। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी दिन दोनों अपहृत युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस टीम ने गहन छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल किया गया बोलेरो वाहन बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त अपहृत युवकों से छीने गए दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा फिरौती के रूप में ली गई 65 हजार रुपए की राशि की बरामदगी के लिए भी अनुसंधान जारी है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:21 pm

चौमूं उपखंड में बिजली चोरी पर निगम की कार्रवाई:दो दर्जन से अधिक मामलों में वीसीआर, 10 लाख का जुर्माना लगाया

विद्युत निगम ने चौमूं उपखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया। इस दौरान निगम की टीम ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े और मौके पर ही वीसीआर (विद्युत चोरी रिपोर्ट) भरी। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई विजयसिंहपुरा, बांसा, चीथवाड़ी और सामोद सहित चौमूं उपखंड के अन्य क्षेत्रों में की गई। जांच में कई उपभोक्ताओं द्वारा अवैध कनेक्शन, मीटर से छेड़छाड़ और सीधी लाइन डालकर बिजली उपयोग करने जैसे मामले सामने आए। विद्युत निगम ने इन मामलों में लगभग 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह अभियान चौमूं के सहायक अभियंता (एईएन) आशीष गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। टीम में कनिष्ठ सहायक अभियंता सुरेंद्र दायमा सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के कानूनी परिणामों के बारे में सूचित किया और नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी से निगम को आर्थिक नुकसान होता है और ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है। निगम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:21 pm

राजसमंद में विराट हिंदू सम्मेलन:सनातन संस्कृति संरक्षण के संकल्प लेंगे, 2100 मंगल कलश के साथ निकलेगी शोभायात्रा

राजसमंद में सनातन संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक एकजुटता के संकल्प के साथ रविवार को जिला मुख्यालय पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएंगा। आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। द्वारकेश बस्ती क्षेत्र को केसरिया ध्वजों और आकर्षक सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया है। कलश-शोभायात्रा निकलेगी आयोजन की पूर्व संध्या पर आयोजन समिति के सदस्यों ने द्वारकेश वाटिका पहुंचकर विशाल पंडाल, मंच सज्जा, अतिथि सत्कार, बैठक, सुरक्षा व्यवस्था एवं भोजनशाला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर एक बजे कुमावत समाज के नोहरा (हाथी नाड़ा) स्थित केदारेश्वर महादेव परिसर से होगा, जहां से विशाल कलश एवं शोभायात्रा रवाना होगी। भगवा ध्वज रहेंगे आकर्षण का केंद्र इस शोभायात्रा में मातृशक्ति द्वारा 2100 मंगल कलश धारण किए जाएंगे। साथ ही घोड़े, महापुरुषों की झांकियां, बाबा रामदेव, प्रभु चारभुजा नाथ, प्रभु सांवरिया सेठ की सुसज्जित प्रतिमाएं एवं लहराते भगवा ध्वज आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा मुखर्जी चौराहा, जेके मोड़ और कांकरोली पुराने बस स्टैंड से होती हुई द्वारकेश वाटिका पहुंचेगी, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित होगी। अपराह्न चार बजे आयोजित मुख्य सम्मेलन में मुनि संबोध कुमार मेघांश का पावन सानिध्य रहेगा। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र सिंह राव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारकाधीश मंदिर के विशेषाधिकारी देवशंकर शास्त्री करेंगे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:21 pm

कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पहुंचीं कुरुक्षेत्र:लांबा बोलीं-भाजपा के गुंडों की पुलिस से मुठभेड़, अरोड़ा ने कहा- बिज को भाजपा पूछता कौन है

कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंचीं। यहां उन्होंने देश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में सरकारें पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। वहीं थानेसर के विधायक ने अनिल विज पर पलटवार किया। उन्होंने उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया। साथ ही सरकार को घेरते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने पंजाबी धर्मशाला में चल रहे हरियाणा-उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में जाकर उनको संगठन को मजबूत करने के टिप्स भी दिए। सरकार बयानबाजी तक सीमित- लांबा मीडिया से बातचीत में अलका लांबा ने आरोप लगाया कि हर रोज महिलाओं के साथ रेप, हत्या और उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी और आंकड़े देने तक ही सीमित है। महिला सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। सरकार महिलाओं की रक्षा करने में नाकामयाब है। चेहरा बदला हालात नहीं बदल पाएअलका लांबा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में सरोवर से कटा सिर मिला है। इन लोगों ने सोचा था कि सीएम का चेहरा तो बदल दिया, लेकिन प्रदेश के हालात नहीं बदल पाए। आरोप लगाया कि अभी झज्जर में पुलिस की भाजपा के गुंडों के साथ मुठभेड़ हुई। आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है, मैं पूछना चाहती हूं। हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं- लांबालांबा ने आरोप लगाया कि हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है। जब सरकार हमारी खिलाड़ी विनेश फौगाट की बात नहीं सुनी गई और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया। इससे पता चलता है कि दूसरी बेटियों पर हुए अत्याचार की FIR कैसे दर्ज होती होगी। सड़क से संसद तक जारी रहेगी लड़ाई उन्होंने उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बात करते हुए सरकार को घेरा। कहा कि इस मामले में शुरू से ही सत्ता में बैठे लोगों को बचाने की कोशिश की गई। पीड़िता को न्याय दिलाने में देरी हुई और जांच में लापरवाही बरती गई। कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेगी। हम चुप नहीं बैठेंगे। 21 को कुरुक्षेत्र आएंगे राहुल गांधी- अरोड़ाउधर, थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि 21 जनवरी को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। वे पंजाबी धर्मशाला में उत्तराखंड और हरियाणा के कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे। इससे पहले 18 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आएंगे। गांव-गांव जाकर देखेंगे हालात अरोड़ा ने कहा कि ट्रेनिंग में शामिल जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र के गांवों में जाकर वहां के हालात भी देख रहे हैं। हम प्रदेश के गांवों की सच्चाई समझ रहे हैं और उस पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी भी जिले के किसी एक गांव में जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। अनिल विज को भाजपा में कौन पूछता है‌?अशोक अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप के बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि विज को फोबिया हो गया है। इसी वजह से भाजपा में उन्हें कोई पूछता नहीं है। हमारा कैंप 13 जनवरी से चल रहा है और इसमें सकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं। यह कैंप पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। जिला स्तर के नेता विभिन्न मुद्दों पर तैयार हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:21 pm

ग्रामीण समस्याओं को लेकर सीपीआई का तहसीलदार को आवेदन:कोंडागांव में रैली निकालकर पहुंचे तहसील कार्यालय, बोले- विकास कार्य न होने से पिछड़ा

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) की कोंडागांव जिला परिषद ने मर्दापाल तहसील क्षेत्र के ग्रामीणजनों की समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार मर्दापाल को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शनिवार 17 जनवरी को मर्दापाल के साप्ताहिक बाजार से तहसील कार्यालय तक नारेबाजी के साथ रैली निकालकर प्रस्तुत किया गया। सीपीआई की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मर्दापाल को नया तहसील मुख्यालय बनाया गया है। यह क्षेत्र पश्चिमी और संवेदनशील इलाकों में आता है, जिसके कारण समय पर विकास कार्य न होने से पिछड़ा रह गया है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इस क्षेत्र के कई गांवों में निवासरत आदिवासी और अन्य जाति वर्ग के लोगों को अब तक वनाधिकार प्रपत्र नहीं मिल पाए हैं। इसके अलावा कई गांवों के सभी पारा-मोहल्लों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्र होने के कारण यह इलाका शिक्षा, संसाधन और रोजगार के अवसरों की दृष्टि से भी सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। वनाधिकार प्रपत्रों का शीघ्र वितरण समस्याओं के संदर्भ में, सीपीआई जिला परिषद कोंडागांव ने कई प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली मांग यह है कि वर्ष 2008 से अब तक वनाधिकार प्रपत्र से वंचित सभी पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द ये प्रपत्र प्रदान किए जाएं। सभी गांवों और पारा-मोहल्लों में विद्युतीकरण दूसरी मांग में कहा गया है कि शासन की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित सभी ग्रामों के सभी पारा-मोहल्लों और घरों में विद्युतीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नियुक्तियों में प्राथमिकता तीसरी मांग के तहत, क्षेत्र में सही शिक्षा व्यवस्था और पर्याप्त शिक्षकों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह गए 10वीं-12वीं तक पढ़े स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को तृतीय-चतुर्थ श्रेणी की सभी नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाए। खनिज संपदा के उत्खनन में स्थानीय सहकारी समितियों को अधिकार चौथी मांग में यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि क्षेत्र में मिलने वाले गौण खनिजों और अन्य खनिज संपदा का उत्खनन एवं संचालन केवल स्थानीय सहकारी समितियों या सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से ही किया जाए।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:19 pm

रीवा में एक ही मकान के दो घर बने निशाना:सूने मकान में किराएदार और मकान मालिक के यहां लाखों की चोरी

रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर स्थित सुने आवास में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने एक साथ किराएदार और मकान मालिक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता आकांक्षा द्विवेदी ने समान थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह नेहरू नगर, में किराए से रहती है। 12 जनवरी को परिवार के साथ गांव गई थी और 17 जनवरी को जब वापस लौटी तो देखा कि किराए के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत 70 हजार रूपए कैश और 4 से 5 लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने मकान मालिक के घर को भी निशाना बनाया, जहां अलमारी के ताले तोड़कर चांदी के सिक्के, चांदी की प्लेट और अन्य कीमती सामान चोरी किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने अपने परिजनों और मकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल समान थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:18 pm

फुलेरा पुलिस ने मंदिर चोरी के आरोपी को पकड़ा:चोरी का सामान, हथौड़ा और बाइक भी बरामद

फुलेरा (जयपुर ग्रामीण) पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शातिर चोर प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने ग्राम सुरसिंहपुरा स्थित शिव मंदिर से पूजन सामग्री और दानपात्र से नकदी चोरी की थी। यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा और पुलिस उप अधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी फुलेरा राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को सुरसिंहपुरा निवासी दीपक कुमार योगी, जो शिव मंदिर के पुजारी हैं, ने फुलेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर लगा पीतल का झारा, पीतल की घंटियां, तांबे के झार, बर्तन और अन्य पूजा सामग्री चुरा ली। चोर ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से करीब 15 हजार रुपये भी निकाल लिए थे। जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्धों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई, जिसके आधार पर तलाश तेज की गई। इसी क्रम में, आरोपी को कस्बा जोबनेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (22 वर्ष) पुत्र सीताराम रैगर के रूप में हुई है, जो जोबनेर के खटीकों का मोहल्ला का निवासी है। आरोपी से चोरी की गई पूजा सामग्री, धातु की घंटियां, झार, शिवलिंग का झारा, कड़ा, एक लोहे का हथौड़ा और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जोबनेर थाने में चोरी और नकबजनी के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी धार्मिक स्थलों की रेकी करता था और पूजा-अर्चना के समय मौका पाकर दानपात्र तथा पूजा सामग्री चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता था। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल, कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल सरदार की टीम का विशेष योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:18 pm

मिर्धा ने हॉस्टल बनवा कर शिक्षा की चेतना पैदा की:बोले- उनके आदर्शों को अपनाएं, गलत राह न चुके; 137वीं जयंती मनाई

मारवाड़ में शिक्षा की अलख जगाने वाले और किसानों के मसीहा 'किसान केसरी' बलदेव राम मिर्धा की 137वीं जयंती नागौर जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर के किले की ढाल स्थित श्री बलदेवराम मिर्धा ट्रस्ट में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकरलाल जाखड़, पूर्व पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा और ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक बागड़िया सहित समाज के कई जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पूर्व दिल्ली दरवाजा स्थित उनकी प्रतिमा और बलदेव राम धर्मशाला में भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए समाज को कुरीतियों से दूर रहने और शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। ​शिक्षा और खातेदारी हक दिलाने में मिर्धा का योगदान अविस्मरणीय ​जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने उस दौर में जगह-जगह छात्रावासों का निर्माण करवाकर किसान वर्ग में शिक्षा के प्रति चेतना पैदा की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम आज समाज के हर क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जलाई गई शिक्षा की वह ज्योति आज पूरे समाज को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों ने मिर्धा जी के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने न केवल सामाजिक सुधार किए, बल्कि किसानों को उनकी अपनी जमीनों के खातेदारी हक दिलाने में भी निर्णायक भूमिका निभाई। समाज सुधारक के रूप में उनके इन कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ​युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और सही मार्गदर्शन की जरूरत ​समारोह के दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा ने युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं का नशे की ओर झुकाव एक गंभीर चुनौती है। यदि होनहार बच्चों को समय पर सही मार्गदर्शन और उचित रास्ता मिले, तो उनकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे मिर्धा जी के आदर्शों को अपनाते हुए युवाओं को गलत राह चुनने से बचाएं। कार्यक्रम के अंत में सर्व समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामप्रकाश मिर्धा, मिठूराम ढाका, पूर्व प्रधान राजेंद्र फिड़ौदा और एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और युवा उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:18 pm

पाली में होगी भैरव पुराण महाकथा:अणुव्रत नगर में 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगा आयोजन

पाली शहर के अणुव्रत नगर में 24 जनवरी से एक फरवरी तक भैरव पुराण महाकथा और विराट महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन होगा। यह आयोजन कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी महाराज के सान्निध्य में होगा। श्री पार्श्व पद्मावती सेवा ट्रस्ट, कृष्णगिरी (तमिलनाडु) के देखरेख में आयोजित होने वाले इस महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्री भैरव पुराण महाकथा–साधना महोत्सव में सनातन संस्कृति की पुरातन सिद्ध परम्परा के अलौकिक दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। गुरुदेव के नाम विश्व रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय सम्मान कृष्णगिरी पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी महाराज के 9 नाम कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 600 से अधिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय संसद द्वारा शांति व सुरक्षा के लिए ‘भारत के अधिकारी’ तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘शांति दूत’ के रूप में भी सम्मानित किया गया है। विभिन्न देशों में मंदिरों का निर्माण और जनकल्याणकारी संस्थाओं का संचालन हो रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में मिला सर्वोच्च सम्मानप्रयागराज महाकुंभ में 13 अखाड़ों की साक्षी में जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परम पूज्य अवधेशानंद गिरी महाराज द्वारा जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी का पट्टाभिषेक कर उन्हें ‘श्रीमद् परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित’ की उपाधि से अलंकृत किया गया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:17 pm

लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग का केस:चेहरे पर रुमाल,स्ट्रेचर पर डाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी को किया पेश,2 दिन का मिला रिमांड

पंजाब के लुधियाना में बद्दोवाल इलाके में लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर एक लग्जरी कार के शोरूम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस गैंगस्टर कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई हुई है। कौशल चौधरी को आज चेहरे पर रुमाल बांध और स्ट्रेचर पर लुधियाना कोर्ट में दाखा पुलिस लेकर आई। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। कौशल चौधरी का इस केस में कनैक्शन सामने आने के बाद मुल्लापुर दाखा पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी नवीन देसवाल और उसकी पत्नी को गुरुग्राम से एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया हुआ है। जल्द पुलिस की जांच टीम खुलासा करेगी। कौशल चौधरी का गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा से क्या नाता है और जेल में बंद रहने के बावजूद कौशल की कैसे और कब-कब दोनों गैंगस्टरों से बातचीत हुई इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। 2 दिन का मिला रिमांड-DSP वरिंदर सिंह खोसा DSP वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि 10 जनवरी को रायल लग्जरी कार शोरुम के बाहर फायरिंग हुई थी। उस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी को पहले 5 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अब आज उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया है। अब उसका दो दिन का प्रोडक्शन रिमांड मिला है। पहले भी कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी पुलिस यहां बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी को लुधियाना शहरी पुलिस भी एक रियल एस्टेट कारोबारी से फिरौती मांगने के नाम पर पूछताछ के लिए पहले प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी लेकिन अभी वह मामला पुलिस से सुलझा नहीं है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मामला अभी जांच के अधीन है और मामले में अधिक जानकारी साझा करने से जांच बाधित हो सकती है। 10 जनवरी को बदमाशों ने की फायरिंग 10 जनवरी शनिवार की सुबह बाइक सवार दो हमलावरों ने बद्दोवाल में एक लग्जरी कार के शोरूम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की और फरार हो गए। गोलियां कांच के दरवाजे और बाहर खड़ी कुछ लग्जरी कारों पर लगीं। आरोपियों ने मौके पर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्ची भी फेंकी थी। बाद में, शोरूम के मालिकों में से एक को फिरौती के लिए कॉल आया। कॉलर ने खुद को पवन शौकीन बताया और उससे 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। दाखा पुलिस ने बाद में कौशल चौधरी, पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:17 pm

मंदसौर में कांग्रेस का एक दिवसीय उपवास:मनरेगा में बदलाव और इंदौर जल त्रासदी को बताया प्रशासनिक विफलता

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में किए जा रहे बदलावों तथा इंदौर शहर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, मंदसौर ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति से दर्जनों निर्दोष नागरिकों की मौत और सैकड़ों लोगों के बीमार होने की घटना भाजपा सरकार और प्रशासनिक लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को पूर्ण न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारीउन्होंने कहा कि मन्दसौर शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रदेश सरकार इस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। कांग्रेस का आरोप है कि मन्दसौर शहर में भी दूषित पानी मिलने की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में दूषित पेयजल से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह योजना महात्मा गांधी जी की ग्राम स्वराज की विचारधारा पर आधारित एक ऐतिहासिक योजना है, जो गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देती है। योजना का नाम बदलने और काम के अधिकार को कमजोर करने जैसे प्रयास करोड़ों जरूरतमंदों के अधिकारों पर सीधा हमला है और यह महात्मा गांधी जी की विरासत को मिटाने की साजिश है। कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी नीति के खिलाफ गांधीवादी तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेगी। इस दौरान विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, प्रकाश रातड़िया, मनजीत सिंह टुटेजा, पुष्पा भारती, परशुराम सिसोदिया, राजेश सिंह रघुवंशी, अजहर हयात मेव, हनीफ शेख, अजगर मेव, माजिद चौधरी, अनिल शर्मा, सम्यक जैन, मजीद पठान, बबलू मेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर जनहित की इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:16 pm

गैस सिलेंडर की आग में झुलसे बच्चे की मौत:आगरा में इलाज के दौरान दम तोड़ा, 3 भाई-बहन का इलाज जारी

फिरोजाबाद के मालवीय नगर में शुक्रवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से चार भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक बच्चे हिमांशु की शनिवार को आगरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य बच्चों का इलाज अभी भी जारी है। यह घटना उस समय हुई जब बच्चे घर पर अकेले थे। उनकी मां हाल ही में एक ऑपरेशन के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती थीं और पिता धर्मेंद्र कुमार उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद थे। घर पर बड़ी बहन अनन्या अपने तीन छोटे भाई-बहनों के साथ खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया और चारों बच्चे - हिमांशु, सूरज, काजल और अनन्या - उसकी चपेट में आ गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता उर्फ चटनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया। थाना दक्षिण पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची थी। चारों घायल बच्चों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हिमांशु की हालत नाजुक देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हिमांशु की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया। सदर विधायक मनीष असीजा ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:16 pm

हापुड़ में अवैध पशु कटान, दो गिरफ्तार:मांस, अवशेष और उपकरण बरामद; मुकदमा दर्ज

हापुड़ पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम और अवैध पशु कटान के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से पशु कटान करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 कुंतल मांस, पशु अवशेष और कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस को नगर क्षेत्र में अवैध पशु कटान की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दहेली गेट निवासी शोएब और सिकंदर गेट निवासी आमिर के रूप में हुई है। मौके से भारी मात्रा में भैंस प्रजाति का मांस, पशुओं के अवशेष, धारदार हथियार और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनका प्रयोग पशु कटान में किया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि जनपद में अवैध पशु कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:13 pm

घना कोहरा बना आफत, विज़िबिलिटी शून्य के करीब:मुरादाबाद में सड़क और रेल यातायात प्रभावित,कई ट्रेनें कैंसिल की गईं

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड ने अपना शिकंजा कस लिया है। मुरादाबाद समेत पूरे इलाके में देर शाम ढलते ही घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हाईवे हों या शहर की मुख्य सड़कें, हर जगह रफ्तार थमी हुई नजर आ रही है। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर कोहरे की वजह से जाम जैसे हालात भी बन रहे हैं, जिससे आम लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इसका सीधा असर मुरादाबाद जंक्शन पर दिखाई दे रहा है, जहां प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हॉल तक यात्रियों की भारी भीड़ जुटी हुई है।यात्री घंटों से ट्रेनों का इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं। कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेनें छूट जाने के कारण उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने खासतौर पर सुबह और देर रात के समय सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:13 pm

सीतापुर में दो बाइकों की भिड़ंत:युवक उछलकर सड़क पर गिरा, पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने कुचला; मौत

सीतापुर में नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इलसिया पार्क के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे एक बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाइक तेज रफ्तार में हाईवे पर चल रही थीं। टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क पर गिरे एक युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। हादसे में मृत युवक की पहचान अंबिका प्रसाद पुत्र शिवराज वर्मा निवासी मोहिद्दीनपुर के रूप में हुई है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और उनका उपचार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। सूचना मिलते ही रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:12 pm

एसएम डिग्री कॉलेज प्राचार्य ने छात्रसंघ चुनाव पर विवादित बयान:बोले- दुष्कर्म छुपकर होते हैं, मैं खुल्लम-खुल्ला करता हूं, चंदौसी छोटी मानसिकता का शहर है

चंदौसी के एसएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दानवीर सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उनसे मिलने पहुंचे छात्रों के बीच उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉ. दानवीर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। यह घटना शनिवार को संभल जिले की कोतवाली चंदौसी स्थित एस.एम. डिग्री कॉलेज में हुई। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र प्राचार्य डॉ. दानवीर सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान प्राचार्य ने छात्रों के सामने यह बयान दिया। वायरल हो रही 30 सेकंड की वीडियो क्लिप में प्राचार्य कहते सुनाई दे रहे हैं, यह सबसे निगाह मिलाकर यहां जो आया हूं वो मैं खुले दिल का हूं और मेरा खुला व्यक्तित्व है। दुष्कर्म जो करते हैं वह छुपकर करते हैं, मेरी तरह खुल्लम खुल्ला कोई दुष्कर्म नहीं करता है। मैं बहुत फ्रेंकली कह रहा हूं, चंदौसी छोटी मानसिकता का शहर है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को घूमने से मना नहीं किया, लेकिन बाहर वालों के साथ घूमने से मना किया है। गौरतलब है कि डॉ. दानवीर सिंह को हाल ही में दोबारा कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है। इससे पहले प्राचार्य रहते हुए उन पर एक महिला प्रोफेसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में डॉ. दानवीर सिंह यादव और एक अन्य प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार के खिलाफ चंदौसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कॉलेज प्रबंधन समिति ने तब डॉ. दानवीर सिंह यादव और प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार को निलंबित कर जांच बैठा दी थी। हालांकि, अब डॉ. दानवीर सिंह बहाल होकर पुनः अपने पद पर काबिज़ हो गए हैं। इस कॉलेज के लिए संभल के जिलाधिकारी को प्राधिकृत नियंत्रक बनाया गया है। छात्रों के बीच विवादित बयान देने वाले प्राचार्य को लेकर डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि इस मामले में प्राचार्य का स्पष्टीकरण लिया जाएगा, आखिर उन्होंने इस तरह की बात किस आधार पर की। यूपी की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी इसी चंदौसी विधानसभा से भाजपा की विधायक है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:12 pm

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को 5 साल का कारावास:पॉक्सो कोर्ट ने लगाया 11 हजार का जुर्माना, पीड़िता के चिल्लाने पर भागा

झालावाड़ के विशिष्ट पॉक्सो न्यायालय संख्या-1 ने नाबालिग से छेड़छाड़ के एक आरोपी को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषी पर 11 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक गिरिराज नागर ने बताया कि यह मामला मनोहरथाना थाना क्षेत्र का है। परिवादी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी शौच के लिए बाहर गई थी। उसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर उसकी बेटी को जबरन पकड़ लिया और उसकी इच्छा के विरुद्ध छेड़छाड़ की। नाबालिग के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया। राज्य सरकार की ओर से इस मामले में 13 गवाह और 13 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। इन साक्ष्यों के आधार पर विशिष्ट न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी करार दिया। न्यायालय ने उसे पांच वर्ष के कठोर कारावास और 11 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:11 pm

ऑनलाइन ठगी से बचने के गुर सिखाए:पेटलावद जनपद में सरपंचों का दिया साइबर साक्षरता प्रशिक्षण

जनपद पंचायत पेटलावद में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत सरपंचों और प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय साइबर साक्षरता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव जैन के मार्गदर्शन में हुए इस शिविर का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को साइबर सुरक्षा और ई-गवर्नेंस की बारीकियों से अवगत कराना था ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और ग्रामीणों को भी जागरूक कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान खंड पंचायत अधिकारी ज्ञानसिंह चौहान ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए। भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि मयंक मिश्रा ने फ्रॉड लिंक्स की पहचान और संदिग्ध संदेशों से सावधान रहने की जानकारी दी। पुलिस विभाग से एएसआई महेंद्रसिंह पटेल, उप निरीक्षक गोवर्धन मकवाना और रविंद्र बरडे ने साइबर अपराधों के कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने जोर दिया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर घबराने के बजाय तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। टीआरआई संस्था के रोहित यादव ने बताया कि सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही, संबंधित बैंक को तुरंत सूचित करना अनिवार्य है ताकि धोखाधड़ी वाले खाते को समय रहते फ्रीज किया जा सके। तकनीकी सत्र में आरजीएसए बीसी अनसिह अरड ने सरकारी योजनाओं के पोर्टल्स के सुरक्षित उपयोग की विधि समझाई। कार्यक्रम के अंत में, ऑपरेटर प्रेमसिंह बघेल और एमआरपी की सहायता से सभी सहभागी सरपंचों और प्रतिनिधियों ने टीएमपी पोर्टल के माध्यम से अपने डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड किए। इस आयोजन ने जनप्रतिनिधियों को डिजिटल युग की चुनौतियों और समाधानों से सीधे जोड़ा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:10 pm

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की बकाया वसूली पर सख्ती:राजस्व टीम गठित, 22 वार्डों में मुनादी; बिजली-नल कनेक्शन काटने की अनुशंसा की तैयारी

एमसीबी जिले की मनेंद्रगढ़ नगरपालिका ने लंबे समय से लंबित राजस्व बकाया की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। नगरपालिका प्रशासन ने दुकान किराया, संपत्ति कर और जलकर की वसूली सुनिश्चित करने के लिए एक राजस्व टीम का गठन किया है। यह टीम नगर के सभी वार्डों में बकायेदारों की सूची तैयार कर चरणबद्ध कार्रवाई करेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) इसहाक खान ने बताया कि लगातार नोटिस और अपीलों के बावजूद बड़ी संख्या में नागरिकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे नगरपालिका की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए अब कठोर प्रशासनिक कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि यदि बकायेदारों निर्धारित समय-सीमा में बकाया राशि जमा नहीं की जाती है, तो उनके भवन अनुज्ञा (बिल्डिंग परमिशन) और बिजली कनेक्शन के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) रद्द कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को पत्र लिखकर संबंधित बिजली कनेक्शन काटने की अनुशंसा भी की जाएगी। नगरपालिका क्षेत्र के सभी 22 वार्डों में लागू होगी कार्रवाई यह कार्रवाई केवल कुछ क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी 22 वार्डों में समान रूप से लागू होगी। नागरिकों को समय पर सूचित करने और उन्हें स्वयं बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित करने के लिए वार्डों में मुनादी भी जारी कर दी गई है। राजस्व वसूली को लेकर अनुशासनात्मक कदम- CMO सीएमओ ने कहा कि यह कदम दंडात्मक से अधिक अनुशासनात्मक है, जिसका उद्देश्य नगर के विकास कार्यों के लिए आवश्यक राजस्व समय पर प्राप्त करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना बकाया कर जमा करें। बकायेदार दुकानों और परिसरों का होगा स्थल निरीक्षण प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में दुकानों और व्यवसायिक परिसरों का स्थल निरीक्षण कर बकाया मामलों की गहन जांच की जाएगी। नगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि वह अब राजस्व वसूली को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:10 pm

शिवपुरी में ई-रिक्शा से के बैटरी-टायर और सामान चुराया:सिर्फ बॉडी छोड़ गए चोर; युवक का रोजगार प्रभावित, किश्त भरने में कठिनाई

शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम पूरनखेड़ी में एक ई-रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने रोज़गार के लिए कर्ज लेकर यह ई-रिक्शा खरीदा था। चोरों ने वाहन से बैटरी, चार्जर और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम पूरनखेड़ी निवासी 26 वर्षीय विमल किशोर जाटव पुत्र रंगीलाल जाटव ने उप-चौकी लुकवासा में रिपोर्ट दर्ज कराई। विमल ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है। उसने बताया कि बीती रात उसने अपना ई-रिक्शा घर के सामने हाईवे रोड किनारे खड़ा किया था। सुबह करीब 4 बजे उसके पिता जागे तो ई-रिक्शा वहां नहीं था। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई। पड़ोसी निजी डॉक्टर सतीश ने बताया कि रात करीब 2 बजे जब एक मरीज इलाज के लिए आया था, तब भी ई-रिक्शा वहां मौजूद नहीं था। इसके बाद फरियादी ने गांव और आसपास के क्षेत्र में ई-रिक्शा की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सिर्फ बॉडी छोड़ गए चोरबाद में ई-रिक्शा पनवारी रोड पर हैंडपंप के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में मिला। चोर उसमें से बैटरी, चार्जर, मोटर-पंखा, डैग और चारों पहिए चुरा ले गए थे। मौके पर केवल ई-रिक्शा की खाली बॉडी पड़ी मिली, जिसे फरियादी अपने घर ले आया। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने ई-रिक्शा की बॉडी फरियादी को सुपुर्द कर दी है। पीड़ित विमल किशोर ने बताया कि उसने यह ई-रिक्शा कर्ज लेकर खरीदा था और इसी से उसके परिवार का गुजारा होता था। आवश्यक सामान चोरी हो जाने के कारण ई-रिक्शा अब चलने लायक नहीं बचा है। इससे उसकी कमाई पूरी तरह बंद हो गई है। विमल ने जल्द से जल्द चोरी हुए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:10 pm

पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर:बच्चों ने कहा- पहली बार झगड़ा हुआ और मां ने आत्महत्या कर ली

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। 40 वर्षीय निर्मला देवी, जो शम्मी की पत्नी थीं, को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, बच्चों की सूचना पर निर्मला देवी के ससुर सुबह घर पहुंचे। वह बहू को लेकर जिला अस्पताल आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बड़ी बेटी नीता ने बताया कि बीती रात उसकी मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। नीता ने दोनों को शांत कराया, जिसके बाद पिता घर से बाहर चले गए। रात करीब 1 से 2 बजे के बीच मां ने जहर खा लिया। नीता के अनुसार उनके माता-पिता के बीच यह पहली बार विवाद हुआ था और इसी के बाद मां ने आत्महत्या कर ली। मृतका के ससुर गोरेलाल, जो दरवेशाबाद के निवासी हैं, ने बताया कि उनके बेटे की शादी निर्मला से 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटियां और दो बेटे हैं। शादी के बाद उनका बेटा परिवार के साथ उमरगहना में रहने लगा था। गोरेलाल को रात में बड़ी नातिन ने फोन कर बताया कि मां ने जहर खा लिया है। रात में कोई साधन न मिलने के कारण वह शनिवार सुबह घर पहुंचे और बहू को अस्पताल ले गए। इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:09 pm

छतरपुर पशु चिकित्सालय में चोरी, सुरक्षा पर सवाल:चैनल गेट तोड़कर 12 हजार का सबमर्सिबल पंप ले गए चोर

छतरपुर के जिला पशु चिकित्सालय में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने चैनल गेट तोड़कर एक सबमर्सिबल पंप चुरा लिया। इस वारदात से सरकारी परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्होंने अस्पताल कार्यालय के पास लगा चैनल गेट टूटा हुआ पाया। जांच करने पर पता चला कि वहां से सबमर्सिबल पंप गायब था। चोरी हुए पंप की अनुमानित कीमत लगभग 12 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार्यालय की ओर से तत्काल थाना कोतवाली छतरपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि पशु चिकित्सालय परिसर में पशुओं के इलाज से संबंधित कई महत्वपूर्ण दवाइयां, उपकरण और अन्य सामग्री रखी रहती है। कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि ऐसी चोरी भविष्य में बड़ी घटनाओं का कारण बन सकती है, इसलिए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. दिनेश गुप्ता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी संस्थानों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरतने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:09 pm

भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर हुआ मस्तकाभिषेक:1008 कलशों से जलाभिषेक, निर्वाण लाडू चढ़ा;

बड़वानी। विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर महा मस्तकाभिषेक किया गया। माघ कृष्ण चतुर्दशी को 84 फीट ऊंची प्रतिमा का 1008 कलशों से जलाभिषेक हुआ। वार्षिक मेले में पहली बार तीन आचार्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ। शनिवार को तलहटी मंदिर में भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और नित्य नियम की पूजन संपन्न हुई। इसके बाद मुनि संघ, आचार्य संघ और अन्य त्यागी वृत्तियों की आहार चर्या हुई। तलहटी से बड़े बाबा तक भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। पहाड़ के नीचे पुण्यार्जक परिवारों का सम्मान किया गया। इनमें प्रथम कलश पुण्यार्जक नेमि कुमार जैन मुंबई, निर्वाण लाडू पुण्यार्जक दिनेश जैन कठलाल गुजरात, विधान पुण्यार्जक अशोक विनोद दोषी परिवार बाकानेर, शांति धारा पुण्यार्जक अनिल सुनील जैन, शरद कुमार शांतिलाल कोटड़िया, गजेन्द्र मीना झांझरी बड़ौदा, महेंद्र पाटनी टोकी और ध्वजारोहणकर्ता स्नेहलता तेज कुमार विनायका उज्जैन शामिल थे। इन सभी का आचार्य संघ के सानिध्य में अंग वस्त्र, तिलक और माला से सम्मान हुआ। आचार्य श्री को शास्त्र भेंट और पाद प्रक्षालन का सौभाग्य जितेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार गोधा बड़वानी को प्राप्त हुआ। सभा का संचालन विपुल गंगवाल मानवर ने किया। ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष विनोद दोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी। मुनिश्री प्रणुत सागर जी ने कहा कि यह कार्य भगवान की आज्ञा और आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि द्रव्य सबके पास होता है, किंतु जिन शासन की प्रभावना के लिए दान देने की श्रद्धा, क्षमता और साहस हर किसी के पास नहीं होता। मुनिश्री ने आगे कहा कि अभिषेक, शांतिधारा और निर्वाण लाडू चढ़ाना पुण्य की महिमा है। उन्होंने भगवान आदिनाथ और आचार्य पुष्पदंत जैसे संतों के आशीर्वाद से सभी कार्यों के संपादित होने की बात कही। इस क्षेत्र से साढ़े पांच करोड़ मुनिराज मोक्ष गए हैं, जिनकी वर्गणा पूरे निमाड़ को मिल रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:09 pm

पहली बार चूरू के 23 खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो में:जयपुर में 18 से 23 जनवरी तक होंगे मुकाबले, स्वर्ण विजेता जाएंगे जापान

चूरू के 23 खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जयपुर गए हैं। चूरू के इतिहास में यह पहली बार है कि इतने खिलाड़ी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 18 से 23 जनवरी तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी जापान में होने वाली एशियाई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच कविंद्र राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अवंतिका, रेने, अवनी, आकांक्षा, आभा, मेघा, कबीर, अयांश, दक्ष, शौर्य, कार्तिक, पार्थ, कनिश, आयांश, हेमप्रताप, भूपेंद्र, रविंद्र, विकास, कार्तिक स्वामी, हेमंत, प्रदीप, सुमित और बनेसिंह शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने दिसंबर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। खिलाड़ियों को डॉ. राहुल कस्वां, डॉ. मनीष चाहर और डॉ. राजेंद्र चौधरी ने प्रोत्साहित कर रवाना किया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:08 pm

बस्ती की गौशाला में पांच गोवंशों की मौत:पशु चिकित्सक-फार्मासिस्ट पर लापरवाही का आरोप, FIR की मांग

बस्ती के थाना नगर क्षेत्र स्थित रानीपुर गौशाला में कथित गलत इलाज के कारण पांच गोवंशों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। गौशाला संचालिका विद्या सिंह ने पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना नगर में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। विद्या सिंह ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से गौ सेवा कर रहा है और उनके गौशाला में कुल 16 गोवंश हैं। 15 जनवरी 2026 को गौशाला में एक गाय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज के लिए मरवटिया में तैनात पशु चिकित्सक को सूचना दी गई, लेकिन आरोप है कि वह मौके पर नहीं पहुंचे। संचालिका के अनुसार, चिकित्सक ने फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार के माध्यम से दवाएं भिजवाईं और मिश्रित इंजेक्शन लगवाया गया। गलत दवा और उपचार के बाद सभी गोवंशों की हालत बिगड़ गई, जिनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि शेष की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। विद्या सिंह ने दोनों आरोपियों का लाइसेंस रद्द करने, मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराने और क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) अरुण गुप्ता ने बताया कि वह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:07 pm

अमिताभ ठाकुर की रिहाई, सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन:आजाद अधिकार सेना ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- संगठन भाजपा हटाओ अभियान को आगे बढ़ाएगा

देवरिया में आजाद अधिकार सेना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की रिहाई और जेल में उन्हें मिली धमकी के मामले में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर किया गया। संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की रिहाई नहीं होती है, तो एक वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को दोहराया। धरनास्थल को संबोधित करते हुए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, किसान यूनियन और राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी सहित विभिन्न संगठनों तथा राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संगठन भाजपा हटाओ अभियान को लगातार आगे बढ़ाएगा। संगठन ने आरोप लगाया कि जेल परिसर में अमिताभ ठाकुर को एक कंप्यूटर से टाइप किया हुआ धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र के साथ एक पत्थर भी रखा मिला। आजाद अधिकार सेना ने इसे उच्च सुरक्षा वाले जेल परिसर में हुई एक गंभीर घटना बताया और कारागार प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। संगठन के अनुसार, अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में जेल अधीक्षक को सूचना दी है। संगठन ने इस घटना को संविधान के अनुच्छेद 21, मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने जोर दिया कि न्यायिक हिरासत में बंद किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा राज्य की जिम्मेदारी है। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, धमकी की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किसी सुरक्षित कारागार में स्थानांतरित किया जाए। विनोद कुमार पाण्डेय ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को देशव्यापी और उग्र किया जाएगा। धरने में जितेंद्र तिवारी, सोहनलाल जायसवाल, मंगल गिरी और ए.के. उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:07 pm

श्रावस्ती में 'हमारी संस्कृति हमारी पहचान' उत्सव:लोक-शास्त्रीय कलाकारों को मिला मंच, विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

श्रावस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हमारी संस्कृति हमारी पहचान' के तहत एक भव्य संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। तथागत सभागार में आयोजित इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का उद्देश्य शास्त्रीय एवं लोक कलाओं से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। यह आयोजन जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में संस्कृति विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमरेंद्र कुमार वर्मा और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अशोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस उत्सव में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अनेक कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत और लोक नाट्य की समृद्ध परंपराओं से परिपूर्ण है। उन्होंने इन कला विधाओं से जुड़े कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि संस्कृति उत्सव जैसे आयोजन कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने और मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन होता है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अशोक कुमार ने बताया कि संस्कृति उत्सव का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से शास्त्रीय एवं लोक कलाओं को बढ़ावा देना है। उन्होंने इसे उभरती प्रतिभाओं की खोज और प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कई प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एकल गायन में प्रिया मिश्रा ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय और कंचन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य (सामूहिक) में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुरानी ग्रुप ने प्रथम, इकौना ग्रुप ने द्वितीय तथा अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। लोकगीत गायन में शमीम अंसारी प्रथम, ऋतम्भरा सिंह द्वितीय और रामकुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारीगण द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:05 pm

सांसद राम भुआल निषाद सुल्तानपुर दौरे पर:विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर, जनता की आवाज उठाने का संकल्प

सुल्तानपुर के सांसद राम भुआल निषाद इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के सक्रिय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को समझा और विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दिल्ली में संसद के गलियारों तक पहुंचाया जाएगा। सांसद निषाद ने जोर देकर कहा कि चुनाव जीतना केवल एक शुरुआत है, और उनका मुख्य लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की कड़ी चेतावनी दी। सांसद ने खराब सड़कों और अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वर्षों से लंबित इन कार्यों को अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। पहले 2 तस्वीरें देखिए... राम भुआल निषाद ने अपने संबोधन में कहा, सुल्तानपुर की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसका पूरा सम्मान रखूंगा। क्षेत्र की समस्याओं को मैं संसद में प्रमुखता से उठाऊंगा। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि सुल्तानपुर का प्रत्येक गांव मुख्यधारा से जुड़ेगा और विकास का लाभ हर घर तक पहुंचेगा। अपने दौरे के क्रम में, सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से भी मुलाकात की। उन्होंने सीएमओ को एक विशिष्ट मामले में पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट आने पर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया। सांसद ने अस्पताल में व्याप्त लापरवाही और डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायतों पर गंभीर चिंता जताई। सांसद निषाद ने सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी सूचित किया कि वह जल्द ही अस्पताल का औचक दौरा करेंगे, क्योंकि उन्हें निचले स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें मिली हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:04 pm

संतों को छूट दे सरकार.. बांग्लादेश को पानी पिला देंगे:माघ मेले में पहुंचीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरी ने सरकार से की मांग

किन्नर अखाड़ा, झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष व महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरी नंद गिरि महाराज माघ मेले में पहुंची हैं। यहां ओल्ड जीटी रोड पर स्थित चरखी दादरी आश्रम में अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्राह्मश्रम महराज से मिलने के लिए पहुंची थी। यहां पर उन्होंने सनातन धर्म के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। दोनों संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए बांग्लादेश सरकार से इस मामले को तुरंत खत्म करते हुए हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा, सरकार साधु संतों को खुला छूट दे दे तो बांग्लादेशियों को पानी पिला देंगे। महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरी नंद गिरि महराज ने कहा- अगर बांग्लादेश सरकार समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं करती है तो किन्नर अखाड़ा के प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए शीघ्र अल्पसंख्यक हिंदुओं की मदद करते हुए भारत में लाने की मांग करेंगे। महामंडलेश्वर ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार को सभी वर्ग के लोगों की मदद करते हुए उनको खिलाफ हो रहे उत्पीड़नात्मक कारवाई से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाडा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार मे लगा हुआ है, बडी संख्या मे लोगों को सनातन धर्म से जोड़ते हुए उसे आगे बढ़ा रहा है। बताया कि किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर प्रो. (डा.) स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में मौनी आमावस्या का स्नान रविवार को संगम पर करेंगे। इस दौरान किन्नर अखाड़ा के सभी पदाधिकारी और शिष्य शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:04 pm

बाप पुलिस ने किराना दुकान से एमडी पकड़ी:एक आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश जारी

बाप पुलिस ने जैमला सरहद में एक किराना दुकान से 7.06 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद की है। इस मामले में दुकान मालिक पप्पुराम को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि बाप थानाधिकारी रमेश कुमार ढाका के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। बरामद एमडी की बाजार कीमत लगभग 50,000 रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी पप्पुराम ने पुलिस को बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ उसे अयुब पुत्र सदीक निवासी बैंगटी, पुलिस थाना फलोदी ने सप्लाई किया था। पुलिस अब सप्लायर अयुब की तलाश कर रही है। आरोपी पप्पुराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ 19 दिसंबर 2008 को बाप पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:03 pm

बांसवाड़ा में आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव:1100 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़ा पीया, आरती में जिलेभर से शामिल हुए श्रद्धालु

बांसवाड़ा के सेनावासा कस्बे में श्री 1008 आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री ऋषभदेव भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाकर मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं संपन्न की गईं। भक्ति भाव के साथ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। ​धार्मिक उत्सव के साथ-साथ समाज ने सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। जैन समाज सेनावासा एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. जाहिर अब्बास के सहयोग से आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। बस स्टैंड पर राहगीरों और ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। साथ ही राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए 'स्वर्णप्राशन' की खुराक पिलाई गई। ​1100 लोगों ने पीया काढ़ा​शिविर में ग्राम पंचायत सेनावासा के निवासियों सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या निकेतन, हाई विजन एकेडमी और वागड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। करीब 1100 लोगों ने स्वास्थ्यवर्धक काढ़े का सेवन किया, वहीं लगभग 800 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। ​कार्यक्रम में भरत कुमार जैन, पवन कुमार, पोशाकी लाल, हंसमुख लाल, महेंद्र कुमार, महिपाल शाह, मनोज जैन, राजेश, मनीष, विपुल, आशीष, जयेश, हितेश, नीरज, राहुल पटवा, संदीप, रोहित, दीपेश, विशाल, प्रियंक और युगांत जैन का विशेष योगदान रहा। शांतिनाथ महिला मंडल और शीतलनाथ बालक मंडल के सदस्यों ने भी व्यवस्थाएं संभालीं। जिलेभर से शामिल होने आए श्रद्धालु​जैन समाज के महामंत्री व प्रवक्ता मनीष जैन ने बताया कि महोत्सव के समापन पर सायंकाल में श्री भक्तामर जी की आरती एवं भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम का सफल संचालन विपुल शाह एवं महिम जैन द्वारा किया गया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:03 pm

सैकड़ों किसान उन्नत खेती की सीख लेने रवाना:कृषि विश्वविद्यालयों, वाटरशेड परियोजनाओं और आधुनिक तकनीकों से रूबरू होंगे किसान

माधोराजपुरा की ग्राम पंचायत थला के सैकड़ों किसान पांच दिवसीय कृषक भ्रमण (एक्सपोज़र विजिट) के लिए रवाना हुए हैं। यह भ्रमण जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, माधोराजपुरा द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती और जल संरक्षण की नई तकनीकों से परिचित कराना है। इस पहल को क्षेत्र में जल संरक्षण और आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम पानी में अधिक पैदावार, जल संरक्षण आधारित खेती और टिकाऊ व लाभकारी कृषि मॉडल से जोड़ना है। बदलते मौसम और घटते जलस्तर को देखते हुए, विभाग किसानों को ऐसी तकनीकें सिखा रहा है जिनसे खेती की लागत कम हो और उत्पादन बढ़े। पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान, किसान जैविक खेती, मोरिंगा जैसी वैकल्पिक नकदी फसलों के उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट इकाइयों की स्थापना, फार्म पॉन्ड निर्माण, मेडबंदी द्वारा वर्षा जल संचयन और वाटरशेड प्रबंधन जैसी गतिविधियों को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे और समझेंगे। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाने के तरीके भी बताए जाएंगे। किसान दल तबीजी बीज मसाला अनुसंधान संस्थान, अजमेर; कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर; कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर; वाटरशेड परियोजना रायपुर; और सागरिका खजूर फार्म रामदेवरा का दौरा करेगा। इसके अतिरिक्त, वे जयपुर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर और सीकर जिलों में स्थित प्रमुख कृषि एवं अनुसंधान केंद्रों का भी भ्रमण करेंगे। इन स्थलों पर किसानों को उन्नत बीज, फसल विविधीकरण, सिंचाई प्रबंधन और आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी दी जाएगी। भ्रमण में धार्मिक स्थलों के दर्शन का कार्यक्रम भी शामिल है। भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, माधोराजपुरा के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार चौधरी और प्रशासक राजेंद्र सिंघाड़िया ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण से किसानों को न केवल जानकारी मिलती है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। किसानों ने बताया कि इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण से उन्हें नई तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:02 pm

मालियों का बास में हिंदू सम्मेलन पर बैठक:18 जनवरी को महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया

फलोदी के मालियों का बास बस्ती में 18 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मालियों का बास स्कूल में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक दिनेश कुमार भारत ने सभी परिवारों से अधिकतम संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। हिंदू सम्मेलन के बस्ती संयोजक जेठमल लोढ़ा ने विशेष रूप से नारी शक्ति से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। आगामी विराट हिंदू सम्मेलन में भेरूगिरी सराय के महंत महेश्वरानंद गिरी महाराज और माजीसा धाम के गादीपति आचार्य रोहित महाराज संरक्षक के रूप में सान्निध्य प्रदान करेंगे। उनकी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा मिलेगी। बैठक में मातृ शक्ति से गुड्डी, शांता, मीना सहित सह-संयोजक एवं माली समाज अध्यक्ष रमणलाल माली, कंवरलाल माली, रावल माली, आसुलाल माली, जितेंद्र, ललित जोशी, लक्ष्मण पूरी, रामप्रकाश तिवाड़ी, गौतम, विजय पठान, संतोष कुमार, श्याम माली, विशंभर थानवी, सवाई माली और टीकम माली सहित कई बस्तीवासी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:01 pm

244 लोगों के नाम कटवाने का भरा फार्म तो पकड़ा:क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध, बोला-किसी ने मुझसे खाली फार्म पर करवाए साइन

अजमेर के लाखन कोटड़ी क्षेत्र में 244 ऐसे लोगों के नाम कटवाने के लिए आवेदन कर दिया, जो क्षेत्र में लम्बे समय से रह रहे हैं। जब लोगों ने पता किया तो एक युवक के बारे में जानकारी मिली। लोगों ने उसके पकड़ा और पूछा तो उसने बताया कि उसने कुछ लोगों के कहने से केवल खाली फार्म में साइन किए थे। बाद में लोगों ने निर्वाचन अधिकारी के नाम गलत आपत्ति दर्ज करवाने की बात लिखवाई और छोड़ दिया। क्षेत्रवासी मेहराज ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा में भाग संख्या न्यू 162 व पुरानी 138 और वार्ड संख्या पुराना 11 व न्यू 13 में कुल वोटर 866 है। इसमें से 244 लोगों की अनुपस्थिति दर्ज करा दी। बीएलओ ने जब जानकारी दी तो पता किया तो पाया कि ऐसा करने वाला खेमराज नाम का आदमी है और उसके कोई एड्रेस व मोबाइल नम्बर नहीं थे। बाद में पता चला कि यह इसी क्षेत्र का रहने वाला था। उसे पकड़ा और पूछा तो पता चला कि किसी के कहने से उसने ऐसा किया। बाद में उससे प्रार्थना पत्र लिखवाया और छोड़ दिया। लाखन कोटड़ी निवासी लेखराज ने निर्वाचन अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर बताया-किसी के कहने से फार्म संख्या 7 में अनुपस्थिति दर्ज कराई। फार्म पर साइन किए, वे झूठे थे और सभी लोग उपस्थित है। क्षेत्रवासी अब इसे निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे। .................... SIR से संबंधित ये खबरें भी पढे़ं... एसआईआर-MLA की जीत के मार्जिन से ज्यादा वोटर कटे:अजमेर जिले की 6 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में हार-जीत का गणित बदलने की संभावना अजमेर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 लाख 52 हजार 684 लोगों के नाम SIR में कटे हैं। इससे पहले 15 लाख 7 हजार 499 वोटर्स थे। वहीं अब 13 लाख 54 हजार 815 वोटर हैं। इन 6 सीटों पर 2018 व 2023 में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में जितने लोगों के नाम कटे हैं। उससे कहीं कम के अंतर से विधायकों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में यदि ये नाम मतदाता सूची से कटते हैं तो आने वाले समय में दोनों दलों के लिए ये वोट हार-जीत का गणित बदल सकते हैं। वर्तमान में अजमेर में छह विधानसभा सीटों में से पांच पर भाजपा व एक पर कांग्रेस के विधायक हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:01 pm

आगरा दीवानी परिसर में सपा सांसद का विरोध:अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, राणा सांगा विवाद को लेकर था आक्रोश

यूपी बार काउंसिल के चुनाव में मतदान के दौरान दीवनी में अधिवक्ताओंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध किया। उनकी गाड़ी को घेरकर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर हाल ही में की गई टिप्पणी से समाज और अधिवक्ता समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। आगरा दीवानी परिसर में शनिवार दोपहर को रामजीलाल सुमन यूपी बार काउंसिल चुनाव में वोट डालने गए थे। जब वो वोट डालकर निकल रहे थे, गेट पर काफी अधिवक्ता एकत्रित हो गए। उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध शुरू कर दिया। उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिस और यूपी एसएसएफ के जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और सांसद को सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर निकाला गया। कुछ देर तक दीवानी परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना रहा, हालांकि बाद में हालात पर काबू पा लिया गया। रामजीलाल सुमन ने इस दौरान किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:01 pm

गोरखपुर में निर्माणाधीन गौशाला का महापौर-नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण:गुणवत्ता सुधारने का दिए निर्देश, ग्रीनरी पर विशेष जोर

गोरखपुर के ताल नदोर में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन कान्हा उपवन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण नगर आयुक्त गौरव सिंह सौंगरवाल और महापौर मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक मनीष चन्द्रा और स्थानिक अभियंता ओ.पी. यादव भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों व बदलावों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले, गौशाला परिसर में बने काफ शेड के दो यूनिट को भूसा और चारा भंडारण के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए गए, ताकि पशुओं के चारे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा काउ शेड की ओर बनी बाउंड्री वॉल को आगे बढ़ाते हुए वेटनरी भवन की बाउंड्री वॉल के अंतिम छोर तक मिलाने के निर्देश दिए गए, जिससे पूरा परिसर सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि चाफ कटर शेड के पास स्थित कैंपस को दो अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाए, ताकि संचालन में सुविधा हो और कार्य व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। पशुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक काउ शेड के सामने एक-एक पोखरे के निर्माण के निर्देश दिए गए, जिससे पानी की उपलब्धता और स्वच्छता बनी रहे।इसके साथ ही मुख्य गेट के डिजाइन को और आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गेट के डिजाइन में भव्यता और हरियाली को शामिल करते हुए नई ड्राइंग के अनुसार कार्य कराया जाए, ताकि कान्हा उपवन का प्रवेश द्वार सुंदर और प्रभावशाली दिखाई दे।नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य तय मानकों और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं, ताकि गौशाला को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित किया जा सके और पशुओं को बेहतर सुविधाएं मिले।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:00 pm

गोहाना में ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला:गोदाम से गेहूं लेकर जा रहा, नशे में धुत्त युवकों ने रास्ता रोका, जबरन खोली खिड़की

सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक ड्राइवर पर तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना आहुलाना शुगर मिल के पास हुई। चाकू लगने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सोनीपत के मातडण गांव निवासी अजीत पुत्र सतबीर के रूप में हुई। पुलिस को दी शिकायत में अजीत ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। 16 जनवरी की रात 8:30 से 9 बजे के बीच वह जुलाना गोदाम से गेहूं भरकर झूंडपुर जा रहा था। आहुलाना शुगर मिल के पास पहुंचने पर उसने सड़क पर तीन युवकों को नशे की हालत में चलते देखा। जब उसने उन्हें रास्ते से हटने को कहा। इस दौरान सड़क पर ब्रेकर आने के कारण ट्रक की गति धीमी हो गई। खिड़की से चढ़ा युवक, मारे चाकू अजीत के अनुसार, इसी दौरान एक युवक ने ट्रक की खिड़की खोल दी, जबकि अन्य दो युवक ट्रक के सामने खड़े हो गए, जिससे उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। काले कपड़े पहने एक युवक ट्रक में चढ़ा और चाकू से उस पर दो-तीन वार किए। अजीत ने पुलिस को बताया कि वह हमलावरों को पहचान सकता है और उसने तीनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल अजीत को सामान्य अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीपीएस खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज एएसआई विनोद ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर ने अजीत को बयान देने के लिए फिट घोषित किया, जिसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दो धारदार हथियार से लगी चोटें पाई गईं। जांच के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1), 3(5) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:00 pm

कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:थाने में युवक बोला- पत्नी को मारकर आया हूं, लड़के को न्यूड कर पीटा; मौत का लाइव वीडियो

नमस्कार, कानपुर में आज (शनिवार) की बड़ी खबरें… पति ने लव-मैरिज के 4 महीने बाद ही पत्नी की हत्या कर दी। उसने खुद थाने जाकर सरेंडर किया। रोते हुए इंस्पेक्टर से बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है। वहीं एक युवक गर्लफ्रेंड से VIDEO कॉल पर बात करते हुए फंदे से लटक गया। उसने कहा- आखिरी बार पूछ रहा हूं कि शादी करोगी कि नहीं? गर्लफ्रेंड ने जैसे ही मना किया, उसने सुसाइड कर लिया। यूपी में सबसे ठंडा कानपुर रहा। यहां का पारा 4C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बारिश की संभावना जताई है। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:59 pm

भोपाल में मवेशी की कटी गर्दन मिलने के बाद हंगामा:हिंदू संगठनों ने अवशेषों की अर्थी निकाली, गौतम नगर थाने के बाहर प्रदर्शन

भोपाल के नारियलखेड़ा में शनिवार को मवेशी के अवशेष मिलने के बाद हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इस बात को लेकर शाम को थाने के बाहर हंगामा किया। पुलिस के तमाम आला अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची। हिंदू संगठनों ने गोलघर नारियलखेड़ा से लेकर थाने तक अवशेषों की अर्थी निकाली। दो घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। जानकारी के मुताबिक वार्ड 12 के अधीन आने वाले नारियलखेड़ा गोलघर मैदान में शनिवार की दोपहर को लोगों ने मवेशी की कटी हुई गर्दन सहित अन्य अवशेष देखे। जिसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिलते ही बड़ी तादाद में मौके पर पहुंच गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोगइस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। संगठन के लोग तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर घटना की सूचना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां हिंदू संगठनों ने उनकी मौजूदगी में अवशेषों की अर्थी निकाली। थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनातबड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग नारियलखेड़ा से पुराने भोपाल के थाना गौतम नगर तक पैदल पहुंचे। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती थाने बाहर कर दी गई है। ये खबर भी पढ़ें... पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़ाया भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़े जाने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। हिंदूवादी संगठनों ने जांच रिपोर्ट में गोमांस का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख नगर निगम ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जांच रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि हो चुकी है।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:59 pm

सागर में कांग्रेस का धरना उपवास:इंदौर के भागीरथपुरा मामले को लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे, आक्रोश जताया

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के विरोध में शनिवार को सागर में कांग्रेस ने धरना उपवास किया‌। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गल्ला मंडी स्थित गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने भागीरथपुरा की घटना को लेकर आक्रोश जताया। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने बताया कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से दो दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं‌। बहुत से लोग बीमार हुए जो अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। घटना को लेकर सभी में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस ने सागर में धरना उपवास कर अपना आक्रोश जताया है। धरने में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, बब्बू यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:58 pm

नूंह में जेसीबी का बकेट लगने से मजदूर की मौत:चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, मना करने पर भी नहीं माना

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीना ईंट भट्ठे पर एक भीषण हादसा सामने आया है। यहाँ काम कर रहे एक राजमिस्त्री की जेसीबी का बकेट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर जेसीबी चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिछौर निवासी कमल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के बेटे राजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उनके पिता कमल सिंह अपने साथी सीताराम के साथ झारोकड़ी स्थित दीना ईंट भट्ठे पर राजमिस्त्री का कार्य कर रहे थे। उसी समय वहां पास में ही एक बुलडोजर से मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था। मना करने के बावजूद लापरवाही शिकायत के अनुसार, काम के दौरान बुलडोजर चालक को वहां मशीन चलाने से मना किया गया था, क्योंकि वहां मजदूर काम कर रहे थे। बावजूद इसके चालक ने लापरवाही बरतते हुए मशीन का संचालन जारी रखा। इसी दौरान अचानक बुलडोजर का भारी-भरकम बकेट ऊपर से खिसक गया और सीधे कमल सिंह के सिर पर जा लगा। चोट लगने के कारण वे नीचे गिर गए और ऊपर से दीवार की मिट्टी भी उनके ऊपर आ गिरी। अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबे कमल सिंह को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मंडीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजीव का आरोप है कि यह पूरी घटना केवल जेसीबी चालक की घोर लापरवाही के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद देर रात गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिछोर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:58 pm

सौरभ हत्याकांड में टली सुनवाई, 22 जनवरी लगी अगली तारीख:मुस्कान-साहिल ने मिलकर की थी मर्चेंट नेवी ऑफिसर की हत्या

मेरठ के चर्चित ब्लू ड्रम हत्याकांड में शनिवार 17 जनवरी को होने वाली सुनवाई फिलहाल टल गई है। शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख अब 22 जनवरी लगाई है। इस दिन इलेक्ट्रानिक साक्ष्य देने वाले की सुनवाई होगी। जिला जज के यहां उसे सुनवाई के लिए बुलाया गया है। यह था पूरा हत्याकांडबता दें कि मार्च 2025 में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू मारकर पहले उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए पहले लाश को तीन टुकड़ों में काटा इसके बाद लाश के टुकड़ों को नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में रखकर लाश को सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल, उत्तराखंड में घूमने चले गए थे। दोनों जब 17 मार्च को वापस लौटे थे तब इस हत्या का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करके जेल में भेज दिया था। तभी से मुस्कान, साहिल दोनों जिला जेल में बंद हैं। जिला जज की कोर्ट में चल रहा ट्रायलसौरभ की हत्या के केस का ट्रायल मेरठ जिला जज की कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। अब तक इस केस में 15 गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं। माना जा रहा है कि फरवरी 2026 के अंत तक केस में फैसला आ जाएगा। अब केस में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य पेश करने वाले, फोरेंसिक टीम और होटल मैनेजर की गवाही बाकी है। जो फरवरी 15 के आसपास तक हो जाएगी। इसी क्रम में 17 जनवरी को भी गवाही थी, लेकिन शनिवार की वजह से गवाही नहीं हो सकी। अगली तारीख 22 जनवरी लगी है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:57 pm

डोंगरगांव सत्यधाम में वार्षिक आयुर्वेदिक ब्राह्मी सेवन महोत्सव:800 से अधिक बच्चों-युवाओं ने सरस्वती मंत्रोच्चार के साथ औषधि पी

खरगोन के नर्मदा तट डोंगरगांव स्थित सत्यधाम स्वाहा आश्रम में शनिवार को मां सरस्वती की वरद बूटी आयुर्वेदिक औषधि ब्राह्मी सेवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 6 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 800 से अधिक बच्चों और युवाओं को ब्राह्मी का सेवन कराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें पंडित गोरेलाल शर्मा के सानिध्य में धार्मिक विधि-विधान और मां सरस्वती के मंत्रोच्चार के साथ औषधि पिलाई गई। इस आयोजन में इंदौर, उज्जैन, कसरावद, धार, बड़वाह और सनावद सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा शामिल हुए। शक्तिपीठ से जुड़े कई लोग भी उपस्थित रहे। आयुर्वेद में माघ माह की चतुर्दशी को ब्राह्मी सेवन का विशेष महत्व बताया गया है। परीक्षाओं के दौर में बसंत ऋतु के दौरान यह आयोजन हर साल किया जाता है। डोंगरगांव में 80 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित सत्यधाम स्वाहा शक्तिपीठ जिले का एकमात्र ब्रह्माजी और मां सरस्वती का मंदिर है। यहां पिछले 42 वर्षों से लगातार ब्राह्मी सेवन महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:57 pm

जींद में पत्नी की हत्या के दोषी को उम्रकैद:कोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना, तीन साल पुराने केस में आया फैसला

जींद जिले में कोर्ट ने अपनी पत्नी की हत्या के दोषी राकेश को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिफा की अदालत ने दोषी पर 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह फैसला 17 जनवरी को सुनाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला थाना सदर सफीदों में 29 दिसंबर 2022 को एफआईआर नंबर 440 के तहत धारा 302/34 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश जींद के सिवाणा माल गांव का रहने वाला है। मृतका के साथ पहले भी घरेलू हिंसा हुई थी अभियोजन पक्ष के अनुसार, राकेश ने अपनी पत्नी मोहनी की हत्या की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की, मौके से साक्ष्य जुटाए और गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मृतका के साथ पहले भी घरेलू हिंसा की घटनाएं हुई थीं। आजीवन कठोर कारावास की सजा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिफा की कोर्ट ने राकेश को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी ठहराया। कोर्ट ने उसे आजीवन कठोर कारावास की सजा के साथ 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पुलिस ने की लोगों से अपील इस फैसले से समाज में यह स्पष्ट संदेश गया है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा और हत्या जैसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार कठोर दंड मिलेगा। जींद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अपराध, विशेषकर घरेलू हिंसा या महिला उत्पीड़न की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:57 pm

धतमरी में सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन:ऑनलाइन उपस्थिति के नियम में बदलाव समेत 4 सूत्रीय मांग, CM के नाम SDM को सौंपा आवेदन

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल बंद कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान 'मोदी की गारंटी' पूरी करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, प्रदेशभर के साथ धमतरी जिले के सहायक शिक्षकों ने गांधी मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। ज्ञापन में मुख्य रूप से चार सूत्रीय मांगें रखी गई हैं। इनमें वेतन विसंगति दूर करना, क्रमोन्नत वेतनमान लागू करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना और ऑनलाइन उपस्थिति के नियम में बदलाव शामिल हैं। शिक्षकों ने सरकार से इन मांगों का जल्द निराकरण करने की अपील की। चुनावी वादे पूरे न होने से आंदोलन को मजबूर शिक्षक सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दौलत ध्रुव ने बताया कि यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उनकी चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है। वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में 100 दिन के भीतर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा किया था। सरकार को दो साल बीत चुके हैं, लेकिन मांगों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिख रही है, जिसके कारण उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है। धमतरी जिले में लगभग 3,500 सहायक शिक्षक और शिक्षक इस हड़ताल में शामिल हैं। सरकार नहीं चेती तो आंदोलन होगा और उग्र सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष तेज लाल साहू ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि यदि सरकार तुरंत संज्ञान नहीं लेती है, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने 'कृष का गाना सुनेगा' डायलॉग के उपयोग पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य अपनी चार सूत्रीय मांगों से सरकार और सभी आला अधिकारियों को अवगत कराना था।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:56 pm

पंजाबी सिंगर मनकीरत गन-कल्चर गानों पर बोले, ये एक इंटरटेनमेंट:सिरसा गुरुघर पहुंचे, कहा-शोले फिल्म से कितने गब्बर आ गए, गाने सुनकर होते वॉर्म-अप

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख आज शनिवार को सिरसा पहुंचे। इस दौरान चिल्ला साहिब गुरुद्वारा में सिंगर मनकीरत ने मत्था टेका और सेवा की। सिंगर मनकीरत औलख ने मीडिया से गन कल्चर गानों के सवाल पर बोले, मेरा भी उस समय कमेंट आया था। जब शोले फिल्म आई थी तो इसके बाद कितने गब्बर आ गए। ऐसा नहीं होता। सिंगर मनकीरत औलख बोले, इंग्लिश फिल्में में पता नहीं क्या-क्या करते हैं, उनमें एक तरह से पूरा देश ही खत्म कर देते हैं। वो एक इंटरटेनमेंट है। जब कोई बंदा नौकरी करता है और उसका बॉस उस पर गुस्सा करता है तो वो गाडी में जाकर गाने सुनता है। गाना भड़क पर नहीं, एक इंटरटेनमेंट है। इसे इंजॉय करो। औलख बोले, कई बार हम भी वहीं गाने सुनकर वॉर्म अप होते हैं। आजकल कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, उनसे कहना चाहूंगा कि उसे थोड़ा कम कर लो। वहीं, पंजाबी सिंगर हनी सिंह के विवादित बयान पर चुप्पी साधे रखी। 50-60 साल के बाद राजनीति की सोचेंगे : औलख सिंगर मनकीरत खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले, मैं पंजाब सीएम से मिलता हूं तो लोग कहते कि यहां से चुनाव लड़ेगा। जब यूपी में अखिलेश यादव या हरियाणा में इनेलो व मुख्यमंत्री से मिलता हूं तो लोग सोचते हैं कि उसकी ओर से चुनाव लड़ेगा। कलाकार सभी का होता है। मुझे तो सेवा करनी है। अपनी कलाकारी अच्छी चल रही है और 50-60 साल के बाद सोचेंगे। कई बार मीडिया में सवाल ऐसे हो जाते हैं, उसी के साथ कुछ न कुछ जोड़ लिया जाता है। पंजाब में सभी ने मदद की सिंगर औलख बोले, पंजाब में आई बाढ़ के दौरान पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से सभी लोग मदद करने पहुंचे और सभी का सहयोग मिला। जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई तो कभी नहीं हो सकती। मगर लोगों को राहत अवश्य पहुंची है। नशा पर औलख बोले, शरीर बहुत जरूरी है। यदि नौजवान अपना शरीर नहीं संभाल सकते तो डॉक्टर भी नहीं संभाल सकता। इसलिए खुद ही ध्यान रखना होगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:56 pm

दूदू में ब्लॉक कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ कार्यक्रम:सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताया, जनहित की योजना बंद करने का आरोप

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानन, बिंगोलव, हाटूपुरा, सखून, सिरोहिकला, नयागांव और पड़सोली में हुआ। इसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवजीराम खुरडिया ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष शिवजीराम खुरडिया ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के मार्गदर्शन में दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनरेगा के महत्व और भाजपा सरकार की नीतियों के दुष्प्रभावों को हर गांव और ढाणी तक पहुंचाएगी। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता त्रिलोक सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस की जनहितकारी योजनाओं के नाम बदलने या उन्हें बंद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़े हैं और झूठ व भ्रम की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। चौधरी ने बताया कि अकाल के समय दूदू विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा गरीबों के लिए वरदान साबित हुई थी। उन्होंने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दूदू विधानसभा में सबसे अधिक मनरेगा योजनाओं का संचालन किया था। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शंकर जाखड़, किसान कांग्रेस अध्यक्ष तेजकरण चौधरी, संगठन महामंत्री रामकरण खिची, पूर्व प्रधान राम सारण, सेवादल अध्यक्ष सतनारायण फौजी, ब्लॉक सचिव श्योजीराम कटारिया, युवा नेता सौरभ सिंह और ब्लॉक सचिव इकराम मोहम्मद सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:55 pm

धार भोजशाला में बसंत पंचमी पर अखंड पूजा की मांग:हिंदू समाज की आव्हान वाहन रैली निकली; भारी पुलिस बल तैनात रहा

धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर अखंड पूजा की मांग को लेकर शहर में एक विशाल आव्हान वाहन रैली निकाली गई। 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन हिंदू समाज पूरे दिन अखंड हवन-पूजन की अनुमति चाहता है। इस रैली में भगवा ध्वजों से सजे सैकड़ों दोपहिया वाहनों पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। यह आव्हान वाहन रैली धार शहर के कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुई। प्रमुख मार्गों से होते हुए यह रैली मोती बाग चौक पर समाप्त हुई। रैली के दौरान हिंदू समाज के लोगों ने बसंत पंचमी पर अखंड पूजन के नारे लगाए। भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रैली में मौजूद रहे। वाहन रैली से पहले कॉलेज ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें महंत हरिहरानंद स्वामी जी महाराज मुख्य रूप से शामिल हुए। भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र जलोदिया मंच पर उपस्थित थे। हरिहरानंद स्वामीजी महाराज ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी पर भोजशाला में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। पुलिस प्रशासन सक्रिय रहाभोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब-जब बसंत पंचमी शुक्रवार को आई है, तब-तब भोजशाला में हिंदू समाज को अपमानित महसूस हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार भी बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है, और यह रैली बसंत पंचमी पर होने वाले आयोजन के जन जागरण के लिए निकाली गई है। हिंदू समाज की इस आव्हान वाहन रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। धार शहर के हर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की गाड़ियां भी लगातार गश्त करती देखी गईं। धार में बसंत पंचमी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वाहन रैली के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। भगवा ध्वज लिए रैली में शामिल लोगों ने 'खाली कर दो रास्ते भोजशाला के वास्ते' जैसे नारे लगाते हुए बसंत पंचमी पर भोजशाला में अखंड हवन-पूजन की मांग दोहराई।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:53 pm