डिजिटल समाचार स्रोत

छह साल बाद पकड़ा गया चारबाग से फरार अपहरण आरोपी:25 हजार का इनामी अपहरण आरोपी मेरठ से दबोचा गया, फरारी में कई राज्यों में छिपता रहा शनि

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से पुलिसवालों को धक्का देकर भागा अपहरण का आरोपी आखिरकार छह साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी बबलू उर्फ शनि पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे मेरठ के दौराला इलाके से गिरफ्तार किया है। 2019 में चारबाग रेलवे स्टेशन से भागा था आरोपी जीआरपी चारबाग प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला वर्ष 2019 का है। बदोसराय, बाराबंकी निवासी बबलू उर्फ शनि ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर वापस ले जा रही थी। लेकिन जैसे ही पुलिस टीम चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, बबलू ने पुलिसवालों को धक्का देकर भाग निकला। फरारी में कई राज्यों में छिपता रहा भागने के बाद बबलू लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने फरारी के दौरान छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शरण ली। इस बीच पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और चार्जशीट दाखिल कर दी। सर्विलांस टीम ने की लोकेशन ट्रैकिंग बबलू की तलाश में पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार जुटी रही। हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मेरठ के दौराला इलाके के पावरग्रिड मटौर के पास छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी को लखनऊ लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:37 am

साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस का समय बदला, एक घंटा देरी से चलेगी:अजमेर रूट पर ब्लॉक, लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के मदार-पालनपुर रेलखंड पर सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 574 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक घोषित किया है। इस ब्लॉक के चलते 2 और 3 नवंबर को कई ट्रेनों का रूट बदला गया है और कुछ का प्रस्थान समय भी बदला किया गया है। काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस बदले रास्ते से चलेगी काठगोदाम से 2 नवंबर को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/मुरादाबाद-जैसलमेर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा–अजमेर–मारवाड़–जोधपुर की बजाय फुलेरा–मेडता रोड–जोधपुर के रास्ते से चलाई जाएगी। इस रूट परिवर्तन के कारण ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, व्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेडता रोड स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का भी बदला गया मार्ग इसी तरह 3 नवंबर को जैसलमेर से चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/मुरादाबाद एक्सप्रेस भी जोधपुर–मेडता रोड–फुलेरा के रास्ते से गुजरेगी। इस बदलाव के कारण यह ट्रेन भगत की कोठी, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, व्यावर, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके बदले यात्रियों की सहूलियत के लिए मेडता रोड, डेगाना, मकराना और कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस का समय बदला, एक घंटा देरी से चलेगी लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए खास सूचना—3 नवंबर, 2025 को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस अब साबरमती स्टेशन से एक घंटा देरी से चलेगी। रेलवे के अनुसार, यह बदलाव इंजीनियरिंग ब्लॉक को देखते हुए किया गया है ताकि अन्य प्रभावित ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में दिक्कत न हो।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:29 am

लखनऊ में महिला से मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश:बाइक सवार बदमाशों ने टी-शर्ट और बाल पकड़ पकड़े, घटना को अंजाम दे कर हुए फरार

लखनऊ के आशियाना इलाके में एक महिला से लूट हो गई।सेक्टर-आई निवासी नेहा मिश्रा पत्नी सुमीत मिश्रा रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर विशाल मेगामार्ट से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह एल.पी.एस. स्कूल के गेट नंबर-4 के पास पहुंचीं, तभी एक अज्ञात युवक अचानक पीछे से आया और उन पर झपटा। उसने पहले टी-शर्ट और बाल पकड़ लिए और फिर उनके गले से मंगलसूत्र की चेन झटक ली। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती, बदमाश बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में फरार हो गया। घबराई नेहा किसी तरह घर पहुंचीं और परिजनों को घटना की जानकारी दी। अगले दिन उन्होंने थाना आशियाना पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहा ने बताया कि आरोपी को वह पहचान नहीं सकीं क्योंकि घटना अचानक हुई और वह हेलमेट पहने था। थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। पुलिस टीमों को इलाके में भेजा गया है और संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश जारी है। उधर, इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और महिला सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:28 am

लखनऊ स्टेशन पर बनेगा यात्री होल्डिंग एरिया:लखनऊ मंडल के तीन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और प्लेटफॉर्म पर होने वाली अव्यवस्था से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री द्वारा देशभर के 76 रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दी गई है। इस लिस्ट में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के तीन प्रमुख स्टेशन — लखनऊ, अयोध्या धाम और वाराणसी — शामिल किए गए हैं। भीड़ के बीच यात्रियों को मिलेगी राहत हर साल दिवाली, छठ, होली और गर्मियों की छुट्टियों में लखनऊ स्टेशन पर स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता है। ट्रेन छूटने के घंटों पहले से ही यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं, जिससे न सिर्फ भीड़ बढ़ती है बल्कि सुरक्षा और सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि होल्डिंग एरिया बनने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बाहर ही रुकने और आराम करने की जगह मिलेगी, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम होगी और व्यवस्था बनाए रखना आसान होगा। आइए अब जानते है क्या होता है यात्री होल्डिंग एरिया.. होल्डिंग एरिया दरअसल एक ऐसा सुरक्षित इंतज़ार क्षेत्र होता है, जहां यात्री अपने ट्रेन के समय तक ठहर सकते हैं। इसमें बैठने की उचित व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, फैन, चार्जिंग पॉइंट और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। लखनऊ स्टेशन पर इसे मुख्य प्रवेश द्वार के पास विकसित करने की योजना है, ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक जाने में आसानी हो और भीड़ प्रबंधन में मदद मिल सके। मॉड्यूलर डिज़ाइन में बनेगा होल्डिंग एरिया रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का डिज़ाइन वहां की स्थानीय जरूरतों के हिसाब से तय किया जाएगा। मॉड्यूलर डिज़ाइन में बने ये एरिया अस्थायी ढांचे के रूप में होंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ाया या घटाया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि त्योहारों के दौरान अस्थायी रूप से इसका विस्तार किया जा सके, ताकि यात्रियों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके। त्योहारों में सबसे ज्यादा दबाव लखनऊ स्टेशन पर लखनऊ उत्तर रेलवे का सबसे व्यस्त स्टेशन है। हर दिन यहां से करीब 2.5 लाख यात्री सफर करते हैं। त्योहारों में यह संख्या दोगुनी तक पहुंच जाती है। ऐसे में रेलवे को अक्सर प्लेटफॉर्म पर भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा बल तैनात करने पड़ते हैं। अब जब स्टेशन के बाहर यात्री होल्डिंग एरिया होगा, तो यात्रियों की एंट्री को चरणबद्ध तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे अफरा-तफरी नहीं मचेगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:21 am

लखनऊ में नशे में धुत युवक विधानभवन आत्मदाह करने पहुंचा:दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराना चाहता था मुकदमा, चौकी प्रभारी पर लगाया लापरवाही का आरोप

लखनऊ में विधानभवन के पास बुधवार देर रात एक युवक विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। तभी वहां तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते के पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि युवक नशे धुत था। उसके परिजनों और आशियाना पुलिस को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि शारदानगर रुचिखंड निवासी ऋषभ अपने दोस्त रुचिखंड प्रथम निवासी आर्यन और समर्थ पाल के साथ नोएडा में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पूर्व वहां पर उसका दोस्तों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह वापस आ गया था। दिवाली की छुट्टी पर उसके दोस्त भी आए थे। दोस्तों से मारपीट की शिकायत नहीं दर्ज हो रही थी 26 अक्तूबर को ऋषभ आशियाना चौराहे पर था। इस बीच उसका दोस्तों से आमना सामना हो गया। फिर विवाद हुआ और मारपीट हो गई। ऋषभ की मां ने थाने में दोनों दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी थी। जांच चौकी प्रभारी को आशियना को सौंपी गई थी। चौकी प्रभारी जांच कर रहे थे। इस बीच ऋषभ बुधवार रात विधानभवन के पास पहुंचा। वहां पेट्रोल डालकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया। ऋषभ अथवा उनके परिवारीजनों को आपत्ति थी तो उन्हें थाने में शिकायत करनी चाहिए थी। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि ऋषभ नशे में था। उसे परिवारीजनों और आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:12 am

लखनऊ सेंट्रिक पूजा स्पेशल ट्रेनों में 1500 से ज़्यादा बर्थ:लखनऊ-गोमतीनगर से जलपाईगुड़ी और जयपुर के लिए भी चलेंगी साप्ताहिक ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई पूजा और त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीटों की उपलब्धता और सुगम यात्रा का मौका देना है। रेलवे के अनुसार, इस बार न सिर्फ विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, बल्कि कई रूटों पर अतिरिक्त बर्थ भी उपलब्ध कराई गई हैं। छपरा से अमृतसर और लालकुआं से कोलकाता तक सीटों की भरमार त्योहारी भीड़ के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों बर्थ्स खाली हैं। इनमें - 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी: 14 नवंबर, 2025 को थर्ड एसी इकोनॉमी में 677 बर्थ उपलब्ध। 05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा विशेष ट्रेन: 13 नवंबर को फर्स्ट एसी में 6, सेकंड एसी में 61, थर्ड एसी इकोनॉमी में 227 और स्लीपर क्लास में 131 बर्थ्स खाली हैं। 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष ट्रेन: 6, 13 और 20 नवंबर की यात्राओं में सैकड़ों बर्थ्स अभी भी उपलब्ध हैं पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि, गोरखपुर, दरभंगा, मानसी जंक्शन, सीतामढ़ी और हसनपुर रोड जैसी जगहों से चलने वाली ट्रेनों में भी 1 से 20 नवंबर के बीच पर्याप्त सीटें खाली हैं। लखनऊ-गोमतीनगर से भी चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने खास इंतज़ाम किए हैं। गोमतीनगर टर्मिनल से न्यू जलपाईगुड़ी और खातीपुरा (जयपुर) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों में थर्ड एसी, सेकंड एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। वही गोमतीनगर-जयपुर और गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेनें हर सप्ताह चलेंगी। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ रही। रेलवे के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार लखनऊ से चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में 20% ज्यादा बर्थ जोड़ी गई हैं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 1:09 am

नए आपराधिक कानून की जानकारी देने पहुंचे जिले के एसएसपी:आजमगढ़ में शुरू हुआ तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम, ठेकमा पुलिस चौकी और दुबरा पुलिस बूथ का उद्घाटन

आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉ अनिल कुमार के द्वारा नवीन आपराधिक कानूनों के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 1 नवम्बर 2025 तक चलाए जा रहे तीन दिवसीय “नये अपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान-2.0” के तहत थाना बरदह क्षेत्रान्तर्गत ठेकमा पुलिस चौकी पर आमजन के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा उपस्थित जनसामान्य को नवीन आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं और उनके सामाजिक महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। नये कानूनों के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, ZERO FIR, e-FIR, घरेलू हिंसा, समयबध्द न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान और जन-सुरक्षा से संबंधित धाराओं को और अधिक सशक्त बनाया गया है। अभियान के अंतर्गत जनपद के थाना स्तर से विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर अधिकतम जनसहभागिता के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता (BNS-01), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS-02) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA-03) के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया जा रहा है।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे नये कानूनों की जानकारी प्राप्त करें। पुलिस चौकी और पुलिस बूथ का उद्घाटन जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने देर रात बरदह में नवनिर्मित स्टोर रूम, नवनिर्मित ठेकमा पुलिस चौकी तथा दुबरा में नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज,भूपेश कुमार पाण्डेय, बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:51 am

लखनऊ में 10 लाख में बेच दी बेटी:मां-बहनों पर लगा आरोप, युवती पर देह व्यापार का बनाया दबाव

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मां और बहनों ने ही 19 साल की युवती को 10 लाख रुपए में एक अंजान व्यक्ति को बेच दिया। युवती के विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। गंभीर हालत में वह कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रही। आरोप है कि अब उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया जा है। पीड़िता का कहना है कि वह कक्षा 11 की छात्रा है। छात्रा का कहना है कि मां और बहनें अक्सर उससे पैसों की मांग करती थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने उसे एक अंजान व्यक्ति के साथ जाने के लिए कहा। छात्रा ने मना किया तो बोला कि 10 लाख में बेच दिया है, जाना ही पड़ेगा। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इतना मारा कि अस्पताल में एडमिट हो गई। इलाज के बाद युवती किसी तरह अपने अलग रह रहे पिता के पास पहुंची। जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। पिता उनकी इस हरकत विरोध करते हैं, इसलिए अलग कर दिया गया। पीड़िता के मुताबिक, मां और बहनें पिता के घर पहुंचकर उसे जबरन वापस ले गईं। जब उसने ठाकुरगंज थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार उसने कोर्ट के जरिए मां, बहनों और अंजान व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:47 am

लखनऊ स्टेशन पर महिला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म:अवध आसाम एक्सप्रेस से समस्तीपुर जा रही महिला को हुई प्रसव पीड़ा

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम को अवध आसाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलते ही रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने जुड़वां बच्चों एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया।दोनों नवजात और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। लालगढ़ से समस्तीपुर जा रहे परिवार को रास्ते में मिली मुसीबत यह घटना गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 की है। ट्रेन संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस में समस्तीपुर निवासी हीरा देवी, पत्नी छोटू अपने परिवार के साथ लालगढ़ से समस्तीपुर की ओर यात्रा कर रही थीं। ट्रेन जब लखनऊ पहुंचने के करीब थी, तभी महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए जैसे ही सूचना उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को मिली, अधिकारियों ने तुरंत चिकित्सीय सहायता की व्यवस्था शुरू कर दी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के निर्देशन में रेलवे की आपात टीम ने तुरंत महिला आरपीएफ कर्मियों, मंडलीय चिकित्सालय की चिकित्सक टीम, और एमर्जेंसी मेडिकल रूम (EMR) को सतर्क किया। लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन के आगमन से पहले ही पूरा इंतजाम कर लिया गया था ताकि महिला को समय पर इलाज मिल सके। एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही कराया गया प्रसव जैसे ही ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर पहुंची, महिला यात्री को सुरक्षित उतारकर रेलवे की महिला चिकित्सक टीम ने प्राथमिक जांच शुरू की। इसी दौरान 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुला लिया गया। लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही महिला की स्थिति ऐसी हो गई कि प्रसव तत्काल कराना पड़ा। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने जुड़वां बच्चों , एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया। मां और दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के बाद हीरा देवी और दोनों नवजात बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें तत्काल चिकित्सीय निगरानी में रखा गया और सभी आवश्यक जांचें की गईं। महिला की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें अस्पताल भेजने का सुझाव दिया गया, लेकिन उन्होंने रेलवे द्वारा दी गई तत्काल सहायता पर संतुष्टि जताते हुए अस्पताल जाने से मना कर दिया। परिजनों ने रेलवे टीम का जताया धन्यवाद महिला के परिजनों ने कहा कि अगर रेलवे ने इतनी तत्परता नहीं दिखाई होती तो शायद स्थिति गंभीर हो सकती थी। उन्होंने विशेष रूप से रेलवे चिकित्सकों और महिला आरपीएफ कर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। परिवार बाद में ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस से अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:47 am

लखनऊ में नौनिहाल को नहीं मिला इलाज, हुई मौत:बच्चे को लेकर इलाज के भटकते रहे परिजन, KGMU में इलाज के दौरान गई जान

लखनऊ में 11 महीने मासूम बच्चे को समय से इलाज न मिलने से गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे को लेकर एक से दूसरे अस्पताल सुबह से भटकते रहे। हालत गंभीर होने पर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ये था पूरा मामला अमौसी एयरपोर्ट के पास रहने वाले शिवा का बेटा कान्हा 11 को निमोनिया की शिकायत थी। परिजन पहले नजदीकी निजी अस्पताल से दवा ले रहे थे मगर उसकी सेहत में खास सुधार नहीं हुआ। गुरुवार सुबह बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन पहले बच्चे को लेकर लोकबंधु अस्पताल गए। पिता का आरोप है वहां पर डॉक्टरों ने भर्ती करने की बजाय ट्रॉमा रेफर कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे वह बच्चे को बारिश में भीगते हुए ट्रॉमा लाए। पर्चा बनाने से लेकर इलाज मिलने में समय बीत गया। इससे बच्चे की सांस उखड़ने लगी। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर डाला मगर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज मिलने में देरी का आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है। जांच के दिए आदेश पिता का कहना है लोकबंधु अस्पताल में बच्चे को भर्ती करके इलाज दिया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक, इमरजेंसी में मरीज का नाम का पर्चा तक नहीं बना है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति होगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:39 am

कानपुर में स्कूल के लिए निकली 3 छात्राएं लापता:गोरखपुर-पुणे ट्रेन से लखनऊ पहुंची, वैष्णो देवी जाने वाली थीं, पुलिस ने बरामद किया

किदवई नगर स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। इनमें दो कक्षा सात और एक कक्षा छह की छात्रा है। यह सभी गुरुवार सुबह घर से निकलीं थीं लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। स्कूल से छात्राओं के गैरहाजिर होने की सूचना परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाश शुरू की तो तीनों छात्राओं के सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ जाने की पता चला। छात्राएं लखनऊ से जम्मू स्थित वैष्णों देवी जाने वाली थीं, लेकिन ट्रेन छूट गई। इसके बाद देर रात पुलिस ने छात्राओं को सकुशल बरामद किया। एक ही मोहल्ले में रहने वाली है छात्राएं डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि जूही इलाके में रहने वाली महिला ने सूचना दी थी कि कक्षा छह में पढ़ने वाली 12 साल की बेटी लापता है। उसके साथ हमउम्र दो अन्य छात्राएं भी हैं। यह सभी एक ही स्कूल की छात्राएं हैं। सुबह घर से निकलने के बाद सभी सीधे सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। जहां पहचान छिपाने के लिए यूनीफार्म के ऊपर जैकेट पहन ली। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के चेक करने पर 8:32 बजे तीनों छात्राएं एक साथ स्टेशन पर दिखीं हैं। जहां से यह तीनों गोरखपुर–पुणे ट्रेन पकड़कर लखनऊ गईं हैं। इनमें से दो छात्राएं अपने साथ परिजनों के मोबाइल भी ले गईं हैं। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे पर तीनों एक साथ स्टेशन के बाहर गईं और कुछ ही देर में लौट कर वापस स्टेशन के अंदर आ गईं। स्कूल में जब पुलिस टीम ने संपर्क किया तो वहां एक शिक्षिका ने बताया कि दो तीन दिन पहले ये छात्राएं एक साथ खड़ीं थीं। वह जम्मू घूमने जाने की बात कर रहीं थीं। उन्होंने बातचीत सुनी तो लगा कि छात्राएं परिजनों के साथ जाएंगी। हालांकि बाद में गुमशुदगी की जानकारी मिलने पर उस बात की गंभीरता समझ में आईं। छात्राओं को सकुशल घर वापसी कराने के लिए किदवई नगर पुलिस टीम लखनऊ रवाना हुई और देर छात्राओं को बरामद किया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:37 am

हाईकोर्ट में केस दायर करने को लेकर सरकार का फैसला:महाधिवक्ता या शासकीय अधिवक्ता के एडवाइस बगैर कोर्ट में केस नहीं लगा सकेंगे अफसर

कोर्ट में अपील या याचिका पेश करने से इनकार करने के मामले में महाधिवक्ता कार्यालय को राज्य शासन ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि अगर किसी मामले में महाधिवक्ता कार्यालय इससे इनकार करे तो राज्य शासन को इसकी जानकारी दी जाए। राज्य शासन ऐसे मामलों में याचिका या अपील दायर करने के लिए महाधिवक्ता कार्यालय को लिखेगा। इसके साथ ही सभी विभागों से यह भी कहा गया है कि कोई भी विभाग महाधिवक्ता कार्यालय या शासकीय अधिवक्ता के अभिमत बगैर हाईकोर्ट में अपील या याचिका दायर नहीं करेगा। इसका सख्ती से पालन न करने वालों पर कार्यवाही होगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों को लिखे पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका, अपील या रिव्यू, रिवीजन आदि दायर करने के संबंध में सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। दरअसल हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ ने 20 मई 2025 को जारी आदेश और 13 दिसम्बर 2023 की रिट याचिका क्रमांक 16057/2020 के मामले में दिए आदेश में शासन को निर्देशित किया था कि किसी भी विभाग द्वारा दायर की जाने वाली याचिका, अपील, पुनर्विलोकन (रिव्यू) या रिवीजन आवेदन महाधिवक्ता कार्यालय की अनुमति और शासकीय अधिवक्ता की राय हासिल किए बिना तथा विधि विभाग की सहमति के बिना दायर नहीं की जाए। इसी का पालन करने के निर्देश जीएडी ने सभी कलेक्टरों, संभागायुक्तों, विभागाध्यक्षों, सभी जिला पंचायतों के सीईओ को दिए हैं। जीएडी ने कहा है कि बिना अधिवक्ता कार्यालय या शासकीय अधिवक्ता के लीगल एडवाइस और विधि विभाग की सहमति के बगैर राज्य सरकार की ओर से या राज्य शासन के विरुद्ध किसी भी प्रकार के वाद, याचिका, अपील (सिविल या अपराधिक) दायर नहीं किए जा सकेंगे। सभी विभागों से यह भी कहा गया है कि अगर महाधिवक्ता कार्यालय या संबंधित शासकीय अधिवक्ता यह अभिमत देते हैं कि केस कोर्ट में ले जाने के योग्य नहीं है तो संबंधित विभाग या कार्यालय इस एडवाइस को नोटशीट में दर्ज कर संबंधित प्रशासकीय विभाग की स्वीकृति लेने के लिए भेजेंगे। यह प्रस्ताव प्रभारी अधिकारी को भेजा जाएगा जो महाधिवक्ता कार्यालय से संपर्क कर शासन की ओर से याचिका या अपील पेश करेगा। इस स्थिति में महाधिवक्ता कार्यालय इस याचिका या अपील को दायर करने से इनकार नहीं कर सकेगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में राज्य शासन के विरुद्ध या उसकी ओर से कोई निजी अधिवक्ता प्रत्यक्ष रूप से कोई अपील या याचिका पेश नहीं करेगा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:30 am

मेरठ में ट्यूशन जा रही छात्रा के अपहरण का प्रयास:शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों आरोपी भागे, देर रात एक आरोपी दबोचा गया

मेडिकल थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार युवकों ने ट्यूशन जा रही कक्षा 7 की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। अचानक छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद भीड़ आरोपियों की तरफ दौड़ पड़ी। यह देख आरोपी फरार हो गए। मामला थाने तक पहुंच गया। एक आरोपी की पहचान की और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। अब एक नजर डालते हैं पूरी वारदात पर मेडिकल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा कक्षा सात में पड़ती है। गुरुवार शाम वह हर रोज की तरह घर से सराय काजी ट्यूशन जा रही थी। एक जगह बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप हैं कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे बाइक पर खींचने की कोशिश की। यह देख छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जैसे ही कुछ लोगों का ध्यान उस तरफ गया, आरोपी बाइक सवार फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन पहुंचे मौके परबेटी के साथ वारदात की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। तब तक लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया था। पुलिस ने छात्रा से बात की इसके बाद परिजनों ने एक आरोपी की पहचान राजा के रूप में करते हुए मेडिकल थाने में तहरीर दे दी। पोक्सो समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। रात में ही पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी। देर रात आरोपी राजा को पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसके साथी की तलाश में दविश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:28 am

जेल में जहर देने वालों उम्र कैद की सजा रद्द:हाईकोर्ट ने कहा–अभियोजन पक्ष संदेह से परे नहीं साबित कर सका अपराध

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर जिला जेल में जून 2010 में तीन विचाराधीन कैदियों की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में आरोपी राम सिंह उर्फ राम सिंघा उर्फ राम सिंघवा और सुरेंद्र यादव को संदेह का लाभ देते हुए उनकी उम्रकैद की सजा रद्द कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह तथा न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी की खंडपीठ ने दिया है। राम वचन यादव, वसीम अहमद व गुड्डू की कथित रूप से जहरीला पदार्थ मिला शीतल पेय ‘पेप्सी’ और रोटी का सेवन करने से मौत हो गई थी। जेल में बंद अपीलकर्ताओं को आरोपी बनाया गया। वर्ष 2016 में निचली अदालत ने दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट में बचाव पक्ष ने देरी से दर्ज एफआईआर, विरोधाभासी गवाहियों और संदिग्ध बरामदगी का हवाला देते हुए आरोपों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद पाया कि अभियोजन पक्ष आरोप सिद्ध करने में विफल रहा। इस आधार पर अदालत ने अपील स्वीकार करते हुए दोषसिद्धि को रद्द कर दिया और दोनों अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए रिहा करने का आदेश दिया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:17 am

समय से पहुंचे अध्यापक ऐसा तंत्र तैयार हो–हाईकोर्ट:कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया निर्देश, कहा–गरीब छात्रों को शिक्षा मिल सके, मांगी जानकारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की समय से उपस्थिति तंत्र तैयार करने का आदेश दिया है ताकि गांव के गरीब छात्रों को शिक्षा मिल सके और उनके शिक्षा पाने के अधिकार सहित जीवन व समानता के अधिकारों की पूर्ति हो सके। कोर्ट को बताया गया कि मुख्य सचिव इसी मुद्दे को लेकर आज बैठक कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 10 नवंबर नियत करते हुए जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति पी के गिरि ने अध्यापिका इंद्रा देवी व श्रीमती लीना सिंह चौहान की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि सरकार ऐसी नीति लागू करें जिससे विभागो में कर्मचारियों व शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो सके ताकि गांव के गरीब बच्चे शिक्षा पाने से वंचित न हो। कोर्ट ने कहा देश की आजादी के बाद से सरकार ने जमीनी स्तर पर अध्यापकों की समय से स्कूल कालेज में उपस्थिति का तंत्र नहीं बनाया जिससे हाईकोर्ट में याचिकाएं आ रही। आज के तकनीकी युग में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से समय से हाजिरी दी जा सकती है।यदि कोई कभी देरी से आता है तो दस मिनट की देरी की छूट दी जा सकती है बशर्ते यह आदतन न हो।सभी अध्यापकों को हर दिन तय समय पर संस्थानों में हाजिर होना चाहिए। कोर्ट ने सरकार को इसका ठोस हल निकालने का आदेश दिया है। कोर्ट ने याचीगण की पहली गलती और भविष्य में गलती न दुहराने के आश्वासन पर माफी दे दी। याची ने कहा भविष्य में वह पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करती रहेगी। कोर्ट ने याची के विरुद्ध की गई कार्यवाही रद्द कर दी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:13 am

फर्जी दस्तावेज पर नौकरी की अनुमति नहीं दी जा सकती:हाईकोर्ट ने कहा–फर्जी और छल से नौकरी पूरी प्रक्रिया को दूषित करता है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि फर्जी दस्तावेजों पर छल से प्राप्त नियोजन को जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। यह पूरी प्रक्रिया को दूषित करता है। यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने फर्जी दस्तावेजों पर सहायक अध्यापक पद पर प्राप्त नियुक्ति को रद्द करने के विरुद्ध दाखिल कृष्णकांत की याचिका पर उसके वकील और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी को सुनने के बाद याचिका खारिज़ करते हुए दिया है। याची की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे के तहत मार्च 1998 में हुई थी। 20 साल नौकरी करने के बाद छोटी बहन स्नेहलता से उसका विवाद हुआ। स्नेहलता ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की कि कृष्णकांत ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की है। विभागीय जांच में शिकायत सही पाई गई और बीते जुलाई माह में याची की सेवा समाप्त कर दी गई। कोर्ट ने याचिका खारिज़ करते हुए कहा कि छल के आधार पर नियुक्ति को संवैधानिक संरक्षण प्रदान नहीं किया जा सकता। ऐसा व्यक्ति अपने पक्ष में किसी राहत की उम्मीद नहीं कर सकता। वह वेतन प्राप्त करने का हकदार भी नहीं है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:08 am

भोपाल में सरेराह बीजेपी कार्यकर्ता से मारपीट:स्थानीय नेताओं ने थाने में प्रदर्शन किया तब पुलिस ने लिखी FIR

भोपाल कोलार थाना क्षेत्र स्थित जेके अस्पताल के पास हॉकर्स कॉर्नर में तीन युवकों ने बीजेपी कार्यकर्ता और ठेकेदार से मारपीट कर दी। ठेकेदार हॉकर्स कॉर्नर के पास से अपनी कार लेकर निकल रहे थे कि तभी उन्हें एक युवक ने उन्हें गाली देकर रोका। इसके बाद साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार के साथ मारपीट की। आरोपी का कहना था कि वह तेज कार चला रहा है और आजकल ज्यादा नेतागीरी दिखा रहा है। पुलिस के मुताबिक, समृद्धि अपार्टमेंट गोकुल नगर राजहर्ष कॉलोनी निवासी राज शर्मा (39) ठेकेदारी करते हैं, बीजेपी कार्यकर्ता हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात वह अपनी आल्टो कार से जेके अस्पताल के पास हाॅकर्स कॉर्नर होते हुए घर जा रहे थे। रात करीब एक बजे एक युवक ने उन्हें गाली दी। उन्होंने कार रोकी और उस युवक के पास पहुंचे। राज शर्मा ने पूछा कि गाली क्यों दे रहा है। इस पर युवक कहने लगा कि तू तेज कार चला रहा है और आजकल बहुत नेतागीरी कर रहा है। इसी बीच सफेद रंग की कार आकर रुकी। उक्त कार में आए युवकों ने आरोपी युवक के साथ मिलकर राज शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होती देख राज के परिचित पद्मेश भार्गव और योगेश पहुंचे। उन्होंने बीच बचाव किया। राज शर्मा ने बताया कि रात में वह शिकायत करने थाने नहीं पहुंचे थे। गुरुवार को थाने पहुंचे तो पुलिस उनकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज नहीं कर रही थी। यह बात स्थानीय भाजपा नेताओं को पता चली तो वह थाने पहुंचे। थाने के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई। राज शर्मा का आरोप है कि मारपीट में उनकी कान की बाली और सोने की चेन कहीं गिर गई है। पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में भाजपा नेत्री को गुर्जरों ने घसीटा, चांटे मारे भोपाल में बीजेपी बिलखिरिया मंडल की महामंत्री सकुन शर्मा (55) को गुर्जर परिवार ने जमकर पीटा। भाजपा नेत्री को सड़क पर घसीटा और चांटे मारे। घटना शुक्रवार रात की है, इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:05 am

कल से सभी 413 नगर निकायों में फेस अटेंडेंस सिस्टम:नगर निगमों में लागू करने के बाद नगरपालिका और नगर पंचायतों के लिए भी आदेश

मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अब कर्मचारियों की अटेंडेंस फेस बेस्ड सिस्टम से ही लगेगी। भोपाल समेत कुछ अन्य नगर निगमों में यह व्यवस्था लागू करने के बाद नगरीय विकास और आ‌वास विभाग ने अब सभी 413 नगर निकायों में इसे लागू करने का फैसला किया है। एक नवम्बर से सभी नगर निकायों में फेस आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू हो जाएगा। नगरीय निकायों में भविष्य में कर्मचारियों के वेतन एवं भुगतान इसी फेस आधारित उपस्थिति के आधार पर किए जाएंगे। नगरीय विकास और आवास विभाग के कमिश्नर संकेत भोंडवे के अनुसार, प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में केन्द्रीयकृत फेस आधारित उपस्थिति (Face-Based Attendance) सिस्टम लागू किया जा चुका है। यह व्यवस्था एक नवम्बर से सभी नगरीय निकायों में अनिवार्य रूप से प्रभावशील हो जाएगी। यह व्यवस्था निकायों में कार्यरत सभी शासकीय एवं अशासकीय कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगी। आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि यह पहल कर्मचारियों की उपस्थिति प्रक्रिया को अधिक सुगम, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वेतन और अन्य भुगतान इसी व्यवस्था पर होंगे नगरीय निकायों में भविष्य में कर्मचारियों के वेतन एवं भुगतान इसी फेस आधारित उपस्थिति के आधार पर किए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश में एक लाख 35 हजार से अधिक नगरीय निकाय कर्मचारियों ने इस प्रणाली में अपना पंजीयन पूर्ण करा लिया है। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा यह तय किया जा रहा है कि सभी नगरीय निकायों में यह व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करे और कर्मचारियों को आवश्यक तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:05 am

लखनऊ चारबाग स्टेशन गूंजी किलकारियां:अवध आसाम एक्सप्रेस में महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भीड़ के बीच खुशियों का अनोखा पल देखने को मिला। अवध आसाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों और मेडिकल टीम की तत्परता से ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए माहौल भावनाओं और किलकारियों से गूंज उठा। चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, परिजनों ने दी हेल्पलाइन पर सूचना जानकारी के मुताबिक, महिला यात्री हीरा देवी अपने परिवार के साथ लालगढ़ से समस्तीपुर जा रही थीं। रास्ते में अवध आसाम एक्सप्रेस में अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सहायता मांगी। सूचना मिलते ही लखनऊ मंडल के रेलवे अधिकारियों ने चौकसी बढ़ाते हुए चारबाग स्टेशन पर चिकित्सकीय इंतजाम कराए। चारबाग स्टेशन पर तैयार थी मेडिकल टीम, महिला कर्मियों ने संभाला मोर्चा रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में आरपीएफ महिला कर्मियों और मेडिकल टीम ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, टीम ने तुरंत महिला को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की। कुछ ही मिनटों में हीरा देवी ने जुड़वां बच्चों एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। भीड़ के बीच स्टेशन पर फैली खुशी, यात्रियों ने दी बधाई त्योहारों के सीजन में जहां चारबाग स्टेशन यात्रियों की भीड़ से गूंज रहा था, वहीं इस खुशखबरी ने पूरे स्टेशन के माहौल को भावुक कर दिया। बच्चे के जन्म की खबर फैलते ही रेलवे स्टाफ और यात्रियों ने परिवार को बधाई दी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कहा कि त्योहारी भीड़ के बीच यह खुशी का पल सबके चेहरों पर मुस्कान लेकर आया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, परिवार ने जताया आभार रेलवे के डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर समस्तीपुर के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया। परिवार ने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ महिला कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि अगर मदद समय पर न मिलती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:04 am

ब्रज रज उत्सव का पांचवां दिन:पुनीत इस्सर और सिद्धार्थ इस्सर ने प्रस्तुत किया ‘जय श्रीकृष्णा गीता सार’ महानाट्य, दर्शक हुए भाव विभोर

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर चल रहे ब्रज रज उत्सव में बृहस्पतिवार की देर शाम आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। अभिनेता पुनीत इस्सर एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ इस्सर ने अपनी प्रस्तुति ‘जय श्रीकृष्णा गीता सार’ के माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और भगवद्गीता के दिव्य उपदेशों को मंच पर साकार कर दिया। अर्जुन श्री कृष्ण का दिखा संवाद इस महानाट्य में कुरुक्षेत्र की रणभूमि का दृश्य और अर्जुन–श्रीकृष्ण संवाद का वह अमर प्रसंग जीवंत हो उठा, जब श्रीकृष्ण अर्जुन को धर्म, कर्तव्य और कर्मयोग का ज्ञान देते हैं। इसमें महाभारत के विभिन्न प्रसंगों के संवादों की शक्ति, भावपूर्ण अभिनय और प्रभावशाली मंच सज्जा ने दर्शकों को अध्यात्म की गहराइयों तक पहुंचा दिया। जय श्री कृष्ण के उद्घोष से गूंजा पंडाल श्रीकृष्ण के भावप्रवण अभिव्यक्ति और शांति से ओतप्रोत संवादों से सभी का मन जीत लिया, वहीं दुर्योधन, भीम,अर्जुन ने गूंजदार आवाज़ से मंच पर ऐसी आभा बिखेरी कि पूरा पंडाल “जय श्रीकृष्णा” के उद्घोषों से गूंज उठा। संवाद, गीत संगीत, नृत्य, वेश भूषा, दृश्य प्रभाव के संयोजन ने प्रस्तुति को और भी भव्य बना दिया। दर्शकों ने लगाए जयकारे मंच पर युद्धभूमि की झलक और प्रकाश–ध्वनि तकनीक ने दर्शकों को महाभारत काल के उस अद्भुत क्षण में ले जाकर खड़ा कर दिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शक कभी भाव विभोर होकर शांत बैठे रहे, तो कभी तालियों और जयकारों से उत्सव स्थल गूंज उठता रहा। राधा कृष्ण के संवाद से हुई शुरुआत इस महानाट्य की शुरुआत राधा कृष्ण के बीच संवाद से होती है, जिसमें राधा रानी कृष्ण के समझ शिकायत दर्ज कराते हुए वर्तमान में हो रहे अनाचार से अवगत कराती हैँ। कहती हैँ कि धर्म की स्थापना के लिए महाभारत की कथा सुनानी चाहिए। इस पर कृष्ण कहते हैँ कि भारत के लिए महाभारत का ज्ञान आवश्यक है। फिर शुरू होता है महाभारत का चित्रण। इससे पूर्व जय श्री कृष्णा गीता सार महानाटय के शुभारंभ अवसर पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी, वृन्दावन के सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, कलाकार, साहित्यकार और संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 12:02 am

लखनऊ में अलकायदा के आतंकवादी को सजा:NIA कोर्ट में कबूला जुर्म, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की नीयत से बम बनाए

लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में एक आरोपी को कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने लखनऊ निवासी महोम्मद मोईद को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1बा)(ए) के तहत, उसके द्वारा पहले ही जेल में बिताई गई अवधि, यानी 1 वर्ष, 9 महीने और 13 दिन, की सजा सुनाई। वहीं 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने यह सजा अभियुक्त द्वारा दोष स्वीकार करने के बाद सुनाई गई। यह मामला जुलाई 2021 में सामने आया था, जब उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने लखनऊ से दो अल-कायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के पीछे अल-कायदा सदस्य उमर हलमंदी की जानकारी थी, जिसने खुलासा किया था कि उसने लखनऊ में कुछ युवाओं को भर्ती कर एक स्थानीय आतंकी मॉड्यूल तैयार किया है। ATS ने 2021 में की थी गिरफ्तारी हलमंदी ने यह भी बताया था कि इस संगठन का नाम ‘अंसार गजवतुल हिंद (AGH)’ रखा गया है, जो 15 अगस्त 2021 से पहले लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था। ATS से जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने 5 जनवरी 2022 को पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और उसी साल अगस्त में एक और आरोपी पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की। फिलहाल पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा जारी है। मोइद ने हथियार जुटाने में की थी मदद, एनआईए ने खोला पूरा जाल एनआईए की जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद मोइद, दो अन्य आरोपियों शकील और मोहम्मद मुस्तकीम के साथ मिलकर मुख्य साजिशकर्ताओं मिनहाज और मुसीरुद्दीन को हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में शामिल था। जांच के अनुसार मिनहाज को पहले तौहीद और आदिल नबी उर्फ मूसा ने कट्टरपंथी बनाया था। इसके बाद उसने मुसीरुद्दीन के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की नीयत से विस्फोटक सामग्री और हथियार जुटाने की साजिश रची थी। एनआईए की कार्रवाई ने तोड़ी आतंकी नेटवर्क की कमर एनआईए की कार्रवाई से यूपी में अल-कायदा के ‘अंसार गजवतुल हिंद’ मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा। एजेंसी की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह नेटवर्क उत्तर भारत में सक्रिय होकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश कर रहा था।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:45 pm

अभाविप ने सरदार पटेल जयंती पूर्व-संध्या पर निकाली मशाल यात्रा:एकता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

ललितपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर मशाल यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने लौह पुरुष के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। यह यात्रा घंटाघर से शुरू हुई, जहां अभाविप कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। हाथों में मशाल लिए सभी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। इस मशाल यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के एकता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन नगर मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया। तहसील संयोजक धनंजय दुबे सहित अभाविप के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोश तथा देशभक्ति के नारों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:35 pm

दुर्गा मंदिर में भागवत कथा:पांचवें दिन धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

नायक नगर, मोहिबुल्लापुर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मथुरा से पधारे कथा व्यास कृष्ण कुमार शास्त्री ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं ने एक कुंतल फूलों की बरसात कर उत्सव को और भव्य बना दिया। पूरे पंडाल को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया था। भक्तों को मक्खन, केशर मिश्री का प्रसाद एवं बधाई की थैली वितरित की गई।मुख्य आयोजक पंडित छोटे लाल तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को गोवर्धन महोत्सव पर 56 परिवारों द्वारा 56 व्यंजन का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर सरवन मिश्रा, मनोज जैन, राजेश चंद्र अग्रवाल, अखिलेश कुमार अग्रवाल, उमेश टंडन, राम जी अग्रवाल, रुचि मिश्र, शुचि बाजपेई, कोमल शुक्ला, रेनू अग्रवाल, नीतू जैन सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:23 pm

लालबाग हरि ओम मंदिर में नानक देव जयंती:दूसरे दिन भी भक्ति और श्रद्धा का माहौल

गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर लालबाग स्थित हरि ओम मंदिर में दूसरे दिन भी भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 'आसा दी वार' से हुई, जिसके बाद तुलसी कथा, सत्संग और भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन प्रस्तुति की मुख्य जिम्मेदारी अनूप केसरवानी ने संभाली। श्रद्धालुओं ने भजनों और कीर्तन का आनंद लिया, साथ ही आरती और अरदास में भी भाग लिया। बारिश के बावजूद मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जेपी नागपाल, सुरेश छाबलानी, प्रकाश गोधवानी, हरीश वाधवानी, मनोहर लाल केसवानी, अंजू नागपाल, गीता हरजानी, हरदेवी, राम बालानी, प्रदीप मन्ना, शांता वाधवानी और रमेश बलानी सहित कई सेवादार उपस्थित थे। गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और संदेश को लोगों तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के अंत में लंगर वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। हरि ओम मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और संदेश को लोगों तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस पर्व को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं और सेवादारों का आभार व्यक्त किया। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में उत्सव का आनंद ले सकें। यह उत्सव भक्ति, श्रद्धा और सेवा भावना के साथ संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:21 pm

कालिदास-शेक्सपियर की कृतियों पर चर्चा:लखनऊ विश्वविद्यालय की संगोष्ठी में डॉ. शोभाराम दुबे ने समानताएं बताईं

लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत-प्राकृत भाषा विभाग में एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें सहायक आचार्य डॉ. शोभाराम दुबे ने महाकवि कालिदास और विलियम शेक्सपियर की रचनाओं में समानताओं और भिन्नताओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि शेक्सपियर संस्कृत साहित्य, विशेषकर कालिदास की कृतियों से प्रभावित थे। डॉ. दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों कवियों ने प्रेम, क्रोध, क्षमा, घृणा, उदारता और विश्वास जैसी मानवीय भावनाओं को अपने पात्रों के माध्यम से जीवंत रूप में दर्शाया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शेक्सपियर की रचनाएँ जीवन की अस्थिरता और संघर्ष को उसी तरह प्रस्तुत करती हैं, जैसे कालिदास की कृतियाँ करती हैं। महाकवियों की कृतियों को कला और सौंदर्य का अमूल्य स्रोत बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् अध्यक्ष डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी ने की। उन्होंने दोनों महाकवियों की कृतियों को कला और सौंदर्य का अमूल्य स्रोत बताया। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कालिदास और शेक्सपियर के नाटक मानव जीवन के वास्तविक दर्पण हैं, जो समाज के विविध पहलुओं को दर्शाते हैं। इस अवसर पर श्रीरामलाल संस्कृत पाठशाला, सीतापुर के प्रबंधक श्री विजय कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शाहजहांपुर के समाजसेवी डॉ. राम शंकर पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे। परिषद् के मंत्री प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने स्वागत भाषण दिया और विषय का प्रवर्तन किया। कालिदास और शेक्सपियर की रचनाएँ आज भी प्रासंगिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार पोरवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत-प्राकृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह ने किया। संगोष्ठी का आरंभ वैदिक मंगलाचरण रंजना निखिल, लौकिक मंगलाचरण आकाश मिश्रा और शांतिपाठ निशांत द्वारा किया गया। डॉ. दुबे ने अपने निष्कर्ष में कहा कि कालिदास और शेक्सपियर की रचनाएँ आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी अपने समय में थीं, और उन्होंने मानव जीवन के सौंदर्य और संघर्ष को अमर बना दिया है। इस अवसर पर डॉ. पत्रिका जैन, डॉ. अशोक कुमार शतपथी, डॉ. ऋतु सिंह, डॉ. रेखा शुक्ला, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. शालिनी साहनी, डॉ. सुनयना, डॉ. नीलम पाण्डेय सहित विभाग के शोधछात्र और बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:21 pm

नरही व्यापार मंडल बैठक में व्यापारियों ने उठाई प्रमुख समस्याएं:पार्किंग, पब्लिक टॉयलेट और सड़कों पर खड़े ट्रकों पर चर्चा

नरही आदर्श व्यापार मंडल की कार्यकारिणी समिति की बैठक पाल होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में बाजार के व्यापारियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं—पार्किंग की कमी, पब्लिक टॉयलेट की अनुपलब्धता और जीएसटी विभाग द्वारा पकड़ी गई ट्रकों को सड़कों पर खड़े किए जाने—का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नरही आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ‘बबुआ’, महामंत्री संजय अग्रवाल और अनिल अग्रवाल ने बाजार की इन समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। शीघ्र पार्किंग का निर्माण कराया जाए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पार्किंग की कमी से बाजार का व्यापार प्रभावित हो रहा है, इसलिए शीघ्र पार्किंग का निर्माण कराया जाए। उन्होंने पब्लिक टॉयलेट बनवाने की भी मांग रखी। व्यापारियों ने जीएसटी विभाग द्वारा सड़कों पर पकड़ी गई ट्रकों को खड़ा करने से यातायात में हो रहे अवरोध पर भी चिंता व्यक्त की। महामंत्री संजय अग्रवाल ने कांटा-बॉट माप के लाइसेंस की अवधि पांच साल करने और फूड लाइसेंस की अत्यधिक विलंब शुल्क को कम करने की मांग रखी।प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आश्वासन दिया कि संगठन सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों, क्षेत्रीय विधायक और सांसद के समक्ष उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी अधिकारियों से वार्ता कर ट्रकों को अन्यत्र खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी। ये लोग शामिल हुए बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रकाश मोहन भार्गव, कोषाध्यक्ष अभिषेक केसवानी, जफरुल हसन हनफी, अतुल जायसवाल, रमेश गुप्ता, मनोज, शिवम पांडेय, संदीप गुप्ता, अश्विनी मिश्रा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:20 pm

भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू 'हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन' घोषित:बाइक रैली के जरिए सड़क सुरक्षा पर दिया गया जोर, हादसों में 80% तक कमी दर्ज

भिलाई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर दुर्ग यातायात पुलिस ने 'ऑपरेशन सुरक्षा' के तहत हेलमेट अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू रोड को 'हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन' घोषित किया गया, जिससे सड़क हादसों में 80% तक की कमी दर्ज की गई है। नियंत्रण कक्ष सेक्टर-6 से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने नागरिकों को 'सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी भी आपकी' का संदेश दिया। बैनर और पोस्टर के माध्यम से हेलमेट को केवल जुर्माने से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन का सुरक्षा कवच बताया गया। सेंट्रल एवेन्यू रोड को 'हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन' बनाने का उद्देश्य उन प्रमुख 'ग्रे स्पॉट्स' को सुरक्षित करना था, जहाँ पहले सड़क हादसों की संभावना अधिक रहती थी। यातायात पुलिस ने इस क्षेत्र को रोड सेफ्टी केस स्टडी के रूप में विकसित किया है, जहाँ इंजीनियरिंग और प्रवर्तन के संयुक्त प्रयासों से हादसों में उल्लेखनीय कमी आई है। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) और नगर निगम भिलाई के सहयोग से इस मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल, निगरानी कैमरे, रोटरी और हाई मास्ट लाइटें लगाकर सड़क सुरक्षा अधोसंरचना को मजबूत किया गया है। इन सुधारों का सीधा असर सड़क हादसों पर पड़ा है। आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 (अक्टूबर तक) में दुर्घटनाओं में 70 से 80 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। 25 मिलियन चौक पर दुर्घटनाएँ 10 से घटकर 2 रह गईं, जबकि सेक्टर-1 मुर्गा चौक और रेल चौक सेक्टर-6 अब पूरी तरह दुर्घटनामुक्त हैं। सेक्टर-9 चौक पर भी 67% की कमी आई है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 'सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी भी आपकी — हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें' का संदेश दोहराया गया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:17 pm

सर्राफा व्यापारियों की जॉइंट कमिश्नर से बैठक आज:सुरक्षा और व्यापारिक चुनौतियों पर होगी चर्चा

लखनऊ में आज जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ राजधानी के सर्राफा व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक डालीगंज स्थित उनके कार्यालय, केके हॉस्पिटल के निकट होगी। इसमें सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा, व्यापारिक चुनौतियों और हालिया घटनाओं से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रमुख सर्राफा व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी ने बताया कि सर्राफा बाजारों में चोरी, ठगी और पार्किंग की बढ़ती समस्या को लेकर व्यापारी लंबे समय से समाधान की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपेक्षा है। माहेश्वरी के अनुसार, पुलिस-प्रशासन के साथ इस तरह के संवाद से व्यापारियों और आम जनता दोनों का विश्वास मजबूत होता है। बैठक में व्यापारियों के सुझावों पर विचार कर एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसका उद्देश्य लखनऊ के सर्राफा बाजार को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:16 pm

एपी सेन कॉलेज- छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा मिली:समाजशास्त्र विभाग ने 'सतत विकास' अभियान चलाया

ए.पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग ने 'पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास' के तहत छात्राओं को जागरूक किया है। विभाग पिछले छह वर्षों से विभिन्न अभियानों के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 200 छात्राओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और प्रशिक्षित कर रहा है। इन अभियानों में 'कैरी द चेंज', 'सेव ग्रीन एनर्जी', 'दाना पानी' और 'शिक्षित बेटी सशक्त मां' जैसी पहलें शामिल हैं। इसके तहत प्रत्येक छात्रा अपने आस-पास के पांच लोगों—दो बच्चे, दो वयस्क और अपनी मां—को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देती है। पॉलिथीन के नुकसान से अवगत कराया इस पहल के परिणामस्वरूप कई छात्राओं के घरों में पॉलिथीन का उपयोग लगभग बंद हो गया है। छात्राएं कपड़े के झोले बनाकर लोगों को देती हैं और उन्हें पॉलिथीन के नुकसान से अवगत कराती हैं।दीपावली के अवसर पर विभाग ने 'सम्मानजनक मूर्ति विसर्जन' अभियान भी चलाया। इस दौरान छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने अपने घरों की गणेश-लक्ष्मी प्रतिमाएं स्वयंसेवी संस्था मंगलमान को सौंपीं, जहां उनका सम्मानपूर्वक विसर्जन किया गया। नारियल की जटा से पक्षियों के लिए घर तैयार करने का प्रशिक्षण विभागीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को बेकार फूलों से सुगंधित धूप बनाने और घास व नारियल की जटा से पक्षियों के लिए घर तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य घरों से निकलने वाले कचरे को उपयोगी बनाना और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। नए प्रयोगों के साथ जारी रहेगा कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही पर्यावरण परिवर्तन की असली प्रेरणा है। विभागाध्यक्ष प्रो. श्वेता तिवारी के निर्देशन में यह सतत विकास अभियान भविष्य में भी नए प्रयोगों के साथ जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रो. उषा पाठक, प्रो. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. ऋचा मुक्ता, डॉ. मोनिका अवस्थी, डॉ. दीपशिखा, डॉ. वैशाली और कंचन मिश्रा सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:16 pm

नशीली दवाओं को सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार:दो आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ाया, 2760 अल्फा जोलम टैबलेट सप्लाई की थी

दुर्ग जिले के जामुल पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तुषार महानंद, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजीव नगर बीईसी चौक जामुल, हाल लोधी पारा देवेंद्र नगर रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 18 अक्टूबर को पकड़ाए थे दो आरोपी,उनकी निशानदेही पर कार्रवाईदरअसल 18 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी के पास दो युवक नशीली दवाओं की बिक्री करने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जामुल पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिसनाथ बाघ उम्र 23 वर्ष, निवासी राजीव नगर जामुल एवं एक नाबालिग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान मिली थी 2805 नग नशीली दवापुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2805 नग नशीली दवाई ‘अल्फा जोलम’ टैबलेट, जिसकी कीमत लगभग 10,285 रुपए आंकी गई एवं 4,200 नगद रकम, इस प्रकार कुल 14,485 रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी बिसनाथ बाघ ने बताया कि उसने ये नशीली दवाइयां तुषार महानंद नामक व्यक्ति से खरीदी थीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तुषार महानंद की तलाश शुरू कर दी थी। 30 अक्टूबर 2025 को उसे जामुल से गिरफ्तार कर लिया। नशीली दवाओं की तस्करी पर लगातार कार्रवाईपुलिस के अनुसार तुषार महानंद ने अवैध रूप से अल्फा जोलम टैबलेट कुल 2760 नग, कीमत 10,120 रुपए की आपूर्ति की थी। आरोपी के खिलाफ थाना जामुल में अपराध क्रमांक 873/2025 धारा 21(बी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशीली दवाइयों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि तुषार महानंद को यह नशीली दवाइयाँ कहाँ से मिलती थीं और उसका नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला हुआ है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:13 pm

कैथल के युवक की डोंकरों ने की हत्या:बंधक बनाकर परिवार से मांगे थे 20 हजार डॉलर, नहीं देने पर गोली मारी; परिवार को इकलौता बेटा था

हरियाणा के कैथल के पुंडरी कस्बे के मोहना गांव के एक युवक युवक की अमेरिका जाते समय 'डंकी रूट' पर डोंकरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे पुंडरी क्षेत्र में मातम छा गया है। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार, हरियाणा और पंजाब के दो युवकों को 'डंकी रूट' से अमेरिका ले जाते समय डोंकरों ने बंधक बना लिया था। डोंकरों ने हरियाणा के युवक के पिता को टॉर्चर करते हुए वीडियो भेजे थे, जिनमें युवकों की पिटाई करते और उन पर पिस्तौल ताने जाने के दृश्य थे। कुछ महीने पहले डोंकरों ने युवक को छोड़ने के लिए पिता से 20 हजार डॉलर (लगभग 17.5 लाख रुपए) की फिरौती मांगी थी। वीडियो में युवक ने अपने पिता से पैसे देने की गुहार लगाई थी, यह कहते हुए कि 'ये मार देंगे'। युवक को अमेरिका भेजने वाले एजेंट भी फरार बताए जा रहे हैं। परेशान परिजनों ने पहले कैथल के एसपी से मिलकर दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और बेटे की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। एसपी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव में आज रीति-रिवाजों के अनुसार पाठ का आयोजन किया गया। इसमें पूरा गांव शामिल हुआ। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जताया गया। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला 1 लाख में डील, 14 लाख ले चुके एजेंट : कैथल के गांव मोहना निवासी युवराज के पिता कुलदीप ने बताया कि उसने अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने 41 लाख रुपए में डील तय की। उसे कहा कि पैसे तभी लेंगे, जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा। मगर, एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। एजेंटों ने शुरू में ही ले लिया युवराज का पासपोर्ट : पिता ने बताया कि भारत से जाते वक्त एजेंटों ने शुरू में ही युवराज का पासपोर्ट ले लिया। इसके बाद अक्टूबर 2024 में उसे डंकी रूट से अमेरिका के लिए रवाना कर दिया गया। शुरुआत में तो बेटे से फोन पर बातचीत होती रही। मगर, कुछ दिन से उसके फोन आने बंद हो गए। इससे परेशान परिजनों ने एजेंटों से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि युवराज रास्ते में है। घने जंगलों, पहाड़ी रास्तों और समुद्र के रास्ते वह अमेरिका जा रहा है। वहां फोन आदि नहीं चलते। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब अमेरिका पहुंचकर युवराज से संपर्क होगा। युवराज को ग्वाटेमाला में बनाया गया था बंधक : पिता ने बताया कि बेटे युवराज से कई दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसी बीच उनके मोबाइल पर वीडियो भेजे गए, जिसमें उनके बेटे युवराज को ग्वाटेमाला देश में बंधक बनाना बताया गया। डोंकर उसे छोड़ने की एवज में 20 हजार अमेरिकी डॉलर (भारतीय रुपयों में 17.66 लाख रुपए) की फिरौती मांगे। वीडियो में बेटे के साथ एक युवक और नजर आ रहा था, जो पंजाब का बताया गया है। पिस्टल दिखाकर किया जा रहा टॉर्चर : परिवार को भेजे वीडियो में डोंकर दोनों युवकों को फर्श पर उल्टे लेटाकर थप्पड़ मारते दिख रहे थे। पिस्टल को लोड कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दोनों युवक काफी डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने डोंकरों से हाथ जोड़कर मारपीट न करने की गुहार लगाई थी।एजेंट बोले थे- फिरौती तो देनी ही होगी : युवराज के पिता कुलदीप ने बताया कि वीडियो में बेटे के साथ मारपीट होती देख परिवार बेहद परेशान थे। उसने तुरंत उन एजेंटों ने संपर्क साधा और वीडियो दिखाते हुए बेटे को बचाने की गुहार लगाई। एजेंटों ने साफ कह दिया था कि फिरौती की रकम तो देनी ही होगी, नहीं तो बेटा वापस नहीं आएगा। कुलदीप ने बताया कि एजेंटों की इस बात से वे डर गए। इसके बाद ही वे पुलिस के पास गए। पापा प्लीज पैसे डाल दो...ये लोग हमें मार देंगेवीडियो में युवराज और दूसरा युवक हाथ जोड़कर परिवार से उन्हें बचा लेने की गुहार लगा रहा था। युवराज ने कहा था पापा जी इन्होंने हमें बंधक बना लिया है। ये हमें बहुत पीट रहे हैं। ये लोग हमें मार देंगे। सैफ भी मेरे साथ है। पापा प्लीज, पैसे डाल दो। नवजोत भाई और माइकल भाई के खाते में पैसे डाल दो, जितने पैसे ये लोग कहते हैं डाल दो। नहीं तो ये लोग हमें मार देंगे। हमें बहुत पीटा है...प्लीज पैसे डाल दो। एसपी ने दिया था कार्रवाई का आश्वासनयुवराज के पिता ने एसपी को बताया था कि अब बेटे को अमेरिका भेजने वाले एजेंट भी फरार हैं। पूरा मामला एजेंटों की मिलीभगत का लग रहा है, जिन्होंने पहले पैसे ऐंठे और फिर युवक को संकट में डाल दिया। उसने दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और युवराज की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। उधर, एसपी राजेश कालिया ने आश्वासन दिया था कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। परिवार का आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच बेटे की डोंकरों ने हत्या कर दी।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 11:10 pm

जैसलमेर के जैन रिसोर्ट में आग, सैलानियों का सामान जला:सिगरेट के टुकड़े से चिंगारी भड़कने की आशंका; 50 से ज्यादा टूरिस्ट बैठे थे

जैसलमेर के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में स्थित जैन टेंट एम्पायर रिसोर्ट में गुरुवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सिगरेट के जलते टुकड़े से लगी, जिसने कुछ ही देर में आसपास के टैंटों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते रिसोर्ट के 5 टेंट जलकर राख हो गए, जबकि पास में ठहरे सैलानियों का कपड़े, बैग, कैमरे और अन्य सामान भी जल गया। उस समय रिसोर्ट में 50 से ज्यादा देसी सैलानी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही सम थाना प्रभारी बगड़ूराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों और रिसोर्ट स्टाफ ने रेत और पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। SHO बगड़ूराम ने बताया कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति को नुकसान जरूर हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग के कारणों और नुकसान के आकलन की जांच शुरू कर दी है। तस्वीरों में देखिए टेंट में आग से मची अफरा-तफरी

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:57 pm

महासमुंद मॉब लिंचिंग, सरपंच पति समेत 4 गिरफ्तार:केबल चोर समझकर हाथ बांधे, घसीटा फिर पीट-पीटकर मार डाला, 5 दिन बाद दर्ज हुई FIR

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मॉब लिंचिंग के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में सरपंच पति भी शामिल है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पतेरापाली गांव में हुई इस घटना में सरपंच जयसुधा चंद्राकर के पति हेमंत चंद्राकर (50), उनके भतीजे मनीष चंद्राकर, अंकित चंद्राकर और लोकेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें सदोष मानव वध और सामूहिक रूप से हत्या शामिल है। केबल चोरी के आरोप में की थी पिटाई पुलिस के अनुसार, बागबाहरा विकासखंड के रहने वाले कौशल सहिस (50) को शनिवार सुबह पतेरापाली से करीब एक किलोमीटर दूर पटरी पार में ग्रामीणों ने पकड़ा था। उन पर गांव से केबल वायर चोरी करने का आरोप था। ग्रामीणों ने कौशल के हाथ बांधकर उसे पीटते हुए गांव के महावीर चौक तक लाया और वहां भी जमकर पिटाई की। अगले दिन, रविवार सुबह, कौशल सहिस का शव गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया था। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी। सहिस समाज ने पुलिस पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, जिसके बाद घटना के पांच दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ........................................... इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग...समाज अध्यक्ष बोले- दलित कहकर मार-डाला:महासमुंद में हाथ बांधे, घसीटा; केबल चोरी करके तार से तांबा निकालने की खबर फैली थी रेलवे पटरी के पास धुआं दिखाई दिया। कुछ देर बाद आवाज आई चोर पकड़ा गया। फिर कुछ ही मिनटों में भीड़ जमा हो गई। हाथों में लाठियां, मोबाइल की टॉर्च के बीच दलित समुदाय के शख्स कौशल सहिस को भीड़ ने जमकर पीटा। लोगों ने शख्स के हाथ बांध दिए थे। चेहरे पर खून और आंखों में आखिरी विनती दिख रही थी, लेकिन लात-घूंसे रुके नहीं। शख्स को पानी पिला-पिलाकर पीटा। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने जिंदा छोड़ने के लिए परिजनों से 25 हजार भी मांगे, लेकिन नहीं देने पर मारकर फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:51 pm

पीथमपुर में ओवरलोड ट्रक गड्ढे में फंसा:महू-नीमच मार्ग जाम; वाहन में बड़े लोहे के पिलर भरे थे, हादसा टला

पीथमपुर के महू-नीमच मार्ग पर गुरुवार रात एक ओवरलोड आयशर वाहन सड़क के गड्ढे में फंस गया। इस घटना से चौराहे पर लंबा जाम लग गया, हालांकि कोई बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 9 बजे के आस पास जीवन ज्योति कॉलोनी चौराहे पर यह घटना हुई। आयशर वाहन में बड़े लोहे के पिलर भरे हुए थे। सड़क के गड्ढे में उतरते ही वाहन का अगला हिस्सा ऊपर उठ गया, जिससे लोहे के पिलर सड़क पर टिक गए। गनीमत रही कि वाहन पलटा नहीं, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और चौराहे पर यातायात बाधित हो गया। बाद में राहगीरों और पुलिस की मदद से यातायात को सुचारु कराया गया। घटना की अन्य तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:34 pm

राज्योत्सव और रायपुर बंद को लेकर IG-SSP ने ली बैठक:कानून व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, अधिकारियों को दिए निर्देश

राज्योत्सव के दौरान कानून और शांति बनाए रखने के लिए, और 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के रायपुर बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज सिविल लाइन स्थित सभाकक्ष में रायपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की बदमाशी, हुल्लड़बाजी या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। अधिकारियों को कहा गया कि वे संदिग्ध लोगों और अपराधिक तत्वों पर लगातार नजर रखें और शांति बनाए रखने के लिए तुरंत कदम उठाएं। अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति रायपुर बंद या राज्योत्सव के दौरान अफवाह फैलाने, तोड़फोड़ करने या सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए। IG मिश्रा ने कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी सतर्क रहें, गश्त बढ़ाएं और अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:33 pm

कोरबा में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या:पढ़ाई के लिए मामा के घर रह रही थी, पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू की

कोरबा में कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका पाया, जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र के नया रिस्दा भदरापारा में हुई। मृतका यामिनी यादव (16 वर्ष) अपने मामा तीजराम यादव के घर पर एक सहेली के साथ रहती थी। दोनों स्थानीय विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्राएं थीं। बुधवार सुबह तीजराम काम पर चले गए थे और घर के अन्य सदस्य अपने कामों में व्यस्त थे। मामा ने भांजी को कमरे में फंदे पर लटका देखा परिजनों को लगा कि यामिनी की तबीयत खराब है और वह अपने कमरे में सो रही होगी। दोपहर में जब तीजराम खाना खाने के लिए घर लौटे और यामिनी के बारे में पूछा, तो उन्हें उसके कमरे में होने की जानकारी मिली। कमरे में पहुंचने पर उन्होंने यामिनी को फंदे पर लटका पाया। मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई मृतका के मामा विकास यादव ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि यामिनी अपनी बड़ी दीदी की सबसे बड़ी बेटी थी और पढ़ाई में होशियार थी। वह पिछले एक साल से पढ़ाई के लिए अपने मामा के घर रह रही थी। उसके इस कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बालको थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:25 pm

टीचर क्लास में मोबाइल पर दिखाता था अश्लील वीडियो, FIR:8वीं की छात्राओं से आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप; सस्पेंड

भिंड में एक टीचर पर क्लास में छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने उस पर आपत्तिजनक हरकतें करने का भी आरोप लगाया। मामला देहात थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। तीन छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर रामेंद्र सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इधर,पुलिस की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने देर रात शिक्षक को निलंबित कर दिया है। डर के कारण छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ाछात्राओं ने बताया कि शिक्षक कक्षा में पढ़ाने के दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था और अनुचित व्यवहार करता था। छात्राओं ने जब घर जाकर शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उन्हें धमकाया। डर के कारण छात्राएं कई दिनों तक स्कूल नहीं गईं। परिजन ने पूछा-तब छात्राओं ने बतायाछात्राओं के स्कूल न जाने पर परिजन ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। परिजन पहले स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे छात्राओं को लेकर देहात थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कक्षा 8वीं की एक छात्रा को फरियादी बनाया है। पुलिस ने स्कूल स्टाफ और प्रबंधन से भी जानकारी ली। थाना प्रभारी बोले- केस दर्ज, जांच कर रहेदेहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:18 pm

SIR प्रक्रिया में 5-6% को ही देना होगा दस्तावेज:71% मतदाताओं का मिलान पूरा, 95% मामलों में होगा मतदाता सूची का मिलान

छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान अब तक 71% मतदाताओं का मिलान किया जा चुका है। यह मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर बीएलओ (Booth Level Officer) द्वारा किया गया है। लेकिन जल्द ही एन्यूमरेशन फेज के दौरान यह मिलान और भी सटीक होगा, जिससे सूची में शामिल होने वाले मतदाताओं का आंकड़ा 94-95% तक पहुंच सकता है। घर-घर सर्वे करके होगा मिलान साल 2003 के बाद कई मतदाता स्थानांतरित हो गए हैं, और मतदान केंद्रों का परिसीमन भी हुआ है। फिलहाल बीएलओ ने केवल अपने मतदान केंद्रों के मतदाताओं का मिलान किया है। लेकिन जैसे ही घर-घर सर्वे शुरू होगा, यह मिलान प्रतिशत 10-15% तक और बढ़ सकता है। महिला मतदाताओं का मिलान छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची में 50% महिलाएं हैं। वर्ष 2003 के बाद कई विवाहित महिलाएं अपने मतदान केंद्र से अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो गई हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे में इन महिला मतदाताओं का मिलान 15-20% और बढ़ेगा। इससे कुल मिलान प्रतिशत 94-95% तक हो जाएगा, और केवल कुछ ही मतदाताओं से दस्तावेज़ लिया जाएगा। सिर्फ 5-6% को दस्तावेज देना होगा एसआईआर के बाद दस्तावेज़ अपडेट करने की आवश्यकता केवल उन 5-6% मतदाताओं के लिए होगी, जिनका मिलान नहीं हो पाया है। यह प्रक्रिया चुनाव के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मदद करेगी। हेल्पलाइन नंबर 1950 पर लें मदद अगर किसी भी मतदाता को अपनी जानकारी अपडेट करने में कोई असुविधा हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकता है या बीएलओ कॉल रिक्वेस्ट के जरिए मदद ले सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:17 pm

लुधियाना सरपंच चुनाव धमकी मामला, रिमांड पर लिया गया आरोपी:बंबीहा गैंग के नाम पर महिला प्रत्याशी को डराया था, CIA कर रही पूछताछ

लुधियाना के जगराओं में पुलिस ने पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में सरपंची चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी भवदीप सिंह को रिमांड पर लिया है। उसे पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर जगराओं की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने भवदीप सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। सीआईए स्टाफ जगराओं में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में धमकी भरे कॉल के स्रोत और अन्य शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बंबीहा गैंग के नाम पर महिला प्रत्याशी को दी थी धमकियां यह मामला 3 अक्टूबर 2024 का है, जब सुधार थाना के टूसे गांव की सरपंच प्रत्याशी सुखदीप कौर को इंग्लैंड के नंबर से बंबीहा गैंग के नाम पर धमकियां मिली थीं। चार दिन बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने इसी मामले में भवदीप सिंह को नामजद किया है। विरोधी उम्मीदवार हरप्रीता पर भी केस जानकारी के अनुसार, उस समय पीड़िता सुखदीप कौर के खिलाफ चुनाव लड़ रही पीड़ित महिला की विरोधी महिला के पति हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीता को भी इस केस में शामिल किया गया है। हरप्रीता के खिलाफ पहले ही 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह सभी मामलों में जमानत पर बाहर है। भवदीप सिंह पर UAPA के तहत केस पुलिस और पीड़ित पक्ष दोनों को शक था कि धमकी भरे कॉल के पीछे हरप्रीता का हाथ हो सकता है।दूसरी ओर, भवदीप सिंह पर यूएपीए (UAPA) के तहत भी मामला दर्ज है। उसके खिलाफ शिंगार सिनेमा बमकांड सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। भाई शिंगार सिनेमा बमकांड का आरोपी भवदीप का भाई संदीप सिंह भी शिंगार सिनेमा बमकांड का आरोपी था, जिसकी जेल में मौत हो गई थी।सुधार पुलिस के मुखी गुरदीप सिंह ने बताया कि भवदीप सिंह से पूछताछ के बाद धमकी भरे कॉल्स के स्रोत और बाकी शामिल लोगों की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस अब धमकी देने वाले इंग्लैंड नंबर की लोकेशन और नेटवर्क कनेक्शन की भी जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:14 pm

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,महिला समेत 3 की मौत:कवर्धा के कुकदूर रोड पर हादसा,एक ही बाइक पर सवार थे तीनों,पुलिस जांच में जुटी

कबीरधाम जिले में गुरुवार शाम लगभग 6:45 बजे कुकदूर रोड पर अज्ञात वाहन की एक बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पंडरिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर दो युवक और महिला सवार होकर ग्राम बकेला से सैगोना की ओर जा रहे थे। जब वे कुकदूर रोड पर पहुंचे तो अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला समेत तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। महिला सहित तीनों के शव बुरी तरह सड़क पर बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पंडरिया थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतकों की हुई पहचान जांच के दौरान हादसे में मारे लोगों की पहचान पंचराम बैगा, 48 वर्ष, निवासी सैगोना, प्रेमलाल बैगा, 35 वर्ष, निवासी बकेला, चीनी बैगा, 30 वर्ष, निवासी बकेला के रूप में हुई है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन का नहीं मिला सुराग हालांकि, अभी तक एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और वीडियो फुटेज के साथ अन्य सुरागों के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, लगातार बारिश और अंधेरा भी इस हादसे की मुख्य वजह हो सकता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:09 pm

देवास में सड़क हादसे में युवक की मौत:चिड़ावद के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, होटल से घर लौटते समय हादसा

देवास जिले में एक सड़क हादसे में ग्राम पाड़ल्या निवासी 36 वर्षीय संजय पिता जगन्नाथ पटेल की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात चिड़ावद के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। होटल से घर लौटते समय हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, संजय हाईवे पर स्थित बरसाना होटल में काम करते थे। गुरुवार रात वे ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे, तभी चिड़ावद के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल संजय को तुरंत जिला चिकित्सालय देवास ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:02 pm

द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में अन्नकूट महोत्सव:आंवला नवमी पर भगवान गोपाल जी को 56 भोग अर्पित, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

सिंधिया स्टेट के श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में गुरुवार शाम आंवला नवमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्री द्वारकाधीश को छप्पन भोग अर्पित किए गए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के पुजारी मधुर शर्मा ने बताया कि भगवान गोपाल जी के भक्तों ने अपने हाथों से घर की सामग्री से 56 भोग तैयार कर अर्पित किए। यह विशेष भोग भगवान को समर्पित किया गया। मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। रात्रि में भगवान की भोग आरती के दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई, जिसके बाद महाआरती संपन्न हुई। अन्नकूट महोत्सव के दौरान दर्शन करने आए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 10:01 pm

छीपाबड़ पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार:नीमसराय और बड़नगर से चुराई थीं दो मोटरसाइकिलें, दोनों बरामद

हरदा जिले की छीपाबड़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के दो मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नीमसराय और बड़नगर से दो बाइक चुराई थीं। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि 15 अक्टूबर को ग्राम नीमसराय निवासी संतोष पिता चंपालाल राठौर (47) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के घर के सामने से अज्ञात आरोपी ने उनकी ग्रे रंग की होंडा ड्रीम नियो (MP 47 ME 8634) चुरा ली थी, जिसकी कीमत 80,000 रुपए बताई गई थी। इसी तरह, 28 अक्टूबर को ग्राम बारानाला, तहसील सिराली निवासी रामसिंह पिता चंदन कोरकू (55), जो वर्तमान में बड़नगर में रहते हैं, ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि बड़नगर में पवन विश्नोई के घर के बाहर से उनकी टीवीएस प्लेटिना (MP 47 ZB 2942) चोरी हो गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 85,000 रुपए थी। दोनों मामलों में धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। छीपाबड़ थाने से एक टीम का गठन किया गया, जिसने लगातार छानबीन करते हुए आरोपी रूपेश राठौर पिता पतिराम राठौर (21) को गिरफ्तार किया। रूपेश हरदा के दूध डेयरी गली नंबर 06, वार्ड नंबर 17 का निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में बाइक चोरी करने की बात कबूल की है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:58 pm

पवन पाटीदार का पुराने शहर नीमच सिटी में स्वागत:दिल्ली से लौटने पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़ा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का गुरुवार देर शाम नीमच में भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से लौटने के बाद पुराने शहर नीमच सिटी के पीपली चौक के समीप आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की। स्वागत कार्यक्रम में नीमच सिटी और वार्ड क्रमांक एक के निवासियों सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पाटीदार का अन्य स्थानों पर भी स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार ने सबसे पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भेरूलाल किलोरिया के निवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम पूछी। गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में नीमच के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार को पिछड़ा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। अपनी नियुक्ति के बाद वे दिल्ली गए थे और गुरुवार शाम को ही नीमच लौटे थे। नीमच में पहुंचने पार्टी सदस्यों और उनके परिवार से मिले

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:55 pm

फरीदाबाद में महिला से 47500 की ऑनलाइन ठगी:कपड़ों का विज्ञापन दिखाया, 3 गिरफ्तार, आरोपी राजस्थान के रहने वाले

फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामलों पर लगातार कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT पुलिस ने इंस्टाग्राम पर कपड़ों की एड डालकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एस.जी.एम. नगर, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 सितम्बर को जब वह इंस्टाग्राम चला रही थी, तो उसे “Look Up To Fashion” नाम से एक पेज दिखाई दिया। पेज पर आकर्षक कपड़ों की एड देखकर महिला ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और 2500 रुपए में तीन सूट का ऑर्डर दिया। जब महिला ने ऑर्डर की ट्रैकिंग आईडी मांगी तो आरोपियों ने तकनीकी समस्या का बहाना बनाते हुए कहा कि ऑर्डर 2-3 दिन में पहुंच जाएगा। कुछ देर बाद आरोपियों ने फिर फोन कर बताया कि उनकी पहले की गई पेमेंट सिस्टम में नहीं दिख रही, इसलिए रीपेमेंट करना होगा। महिला ने दोबारा किया भरोसा महिला ने उन पर भरोसा करते हुए दोबारा पेमेंट कर दी। इसके बाद भी जब ट्रैकिंग आईडी नहीं दी गई तो उन्होंने अलग-अलग सर्विस चार्ज और फीस के नाम पर बार-बार स्कैनर भेजकर महिला से कुल ₹47,500 वसूल लिए। महिला की शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना टीम ने तकनीकी जांच व ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर 29 अक्टूबर को तीन आरोपियों, मोहम्मद अंश (20) निवासी बजरंग विहार जयपुर, प्रीतम सिंह (25) निवासी राजेन्द्र सुंदर नगर जयपुर और प्रशांत द्विवेदी (26) निवासी गांव रिवाली, सवाई माधोपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। तीनों मिलकर लोगों से करते से ठगी पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद अंश इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर कपड़ों की एड डालता था और ग्राहकों से बात कर ऑर्डर लेता था। प्रशांत खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कॉल करता था, जबकि प्रीतम डिलीवरी बॉय बनकर ग्राहकों से बात करता था। तीनों मिलकर मिलकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे।पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे ठगी में इस्तेमाल किए गए खातों, मोबाइल नंबरों और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। ।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:55 pm

घूसखोरी पूर्व बीएमओ डॉक्टर को 4साल की जेल:10हजार की रिश्वत लेते धराया था डॉक्टर का सहकर्मी, लोकायुक्त ने कॉलिंग से किया था ट्रेस

नर्मदापुरम जिले के माखननगर में पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. शोभा चौकसे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गुरुवार को सजा सुनाई गई। प्रथम अपर सत्र न्यायालय जफर इकबाल ने डॉ. चौकसे और उनके सहकर्मी मिलन यादव को दोषी पाते हुए 4-4 साल का कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। डॉ. शोभा चौकसे पर 15,000 रुपए और मिलन यादव पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। फैसला सुनाए जाने के दौरान दोनों आरोपी अदालत में मौजूद थे, जिन्हें सजा के बाद जेल भेज दिया गया। हर महीने रिश्वत मांगती थीं बीएमओ सहायक निदेशक, लोक अभियोजन संचालनालय नर्मदापुरम राजकुमार नेमा ने बताया कि जून 2020 में एएनएम शोभा गजानन ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बीएमओ डॉ. चौकसे वेतन निकालने के बदले हर महीने 5,000 रुपए रिश्वत मांगती थीं। रिश्वत नहीं देने पर उनका वेतन काटने या रोकने की धमकी दी जाती थी। आखिर में एएनएम का वेतन रोक दिया गया, जिसके बदले में डॉ. चौकसे ने 10,000 रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा शिकायत के बाद 6 जून 2020 को लोकायुक्त टीआई वी.के. सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। जब टीम डॉ. चौकसे के सरकारी आवास पर पहुंची, तो वे वहां नहीं थीं। तय योजना के अनुसार, एएनएम शोभा ने डॉक्टर चौकसे से मोबाइल पर बात की, तब उन्होंने अपने सहकर्मी मिलन यादव को पैसे लेने के लिए भेजा। एएनएम ने जैसे ही तवा पुल पर मिलन यादव को 10,000 रुपए दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कॉल रिकॉर्ड से लोकायुक्त ने ट्रेस हुआ गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम ने एएनएम के मोबाइल पर हुई कॉल रिकॉर्डिंग को केस का महत्वपूर्ण सबूत माना। डॉ. चौकसे ने खुद फोन पर मिलन यादव को रुपए लेने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अदालत ने दोषी माना लोकायुक्त द्वारा जांच पूरी कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने डॉ. शोभा चौकसे और मिलन यादव को दोषी मानते हुए लोकायुक्त अधिनियम की धारा 7, 12, 13(1)(डी), 13(2) के तहत सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:54 pm

सिरसा में कार में लगी भीषण आग, VIDEO:ड्राइवर-साथी सुरक्षित बाहर निकले, दमकल ने आग पर पाया काबू

सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में गुरुवार शाम रुपावास और निर्बाण गांवों के बीच एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक और उसका साथी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार, अरनियांवाली गांव निवासी भरत सोनी और जतिन की रामपुरा ढिल्लों गांव में सुनार की दुकान है। दोनों शाम को अपनी कार (नंबर HR-05 AH-0232) से रामपुरा ढिल्लों से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी बंद हो गई। भरत और जतिन गाड़ी से उतरकर उसे चेक करने लगे। इसी दौरान बोनट के नीचे से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में गाड़ी ने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। राहगीर निहाल सिंह और वेद प्रकाश पुनिया ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और चौपटा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भरत सोनी ने बताया कि इस घटना में उनकी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चालक और उसका साथी समय रहते गाड़ी से बाहर नहीं निकलते, तो कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:49 pm

खेत की मेढ़ विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या:धार में भूतिया क्षेत्र में 15-20 लोगों ने किया हमला, घर में घुसकर मारपीट

धार जिले के ग्राम सीतापाट स्थित भूतिया क्षेत्र में गुरुवार को खेत की मेढ़ के विवाद को लेकर एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। किसान शेर सिंह पर करीब 15 से 20 लोगों ने हमला किया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मामूली से रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही हिंसक हो गया। हमलावरों ने लाठी, पत्थर और चाकू से शेर सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए। जान बचाने के लिए शेर सिंह ने पास के एक घर में शरण ली, लेकिन हमलावर घर में घुस गए और बेरहमी से मारपीट जारी रखी। इस दौरान घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की गई। खून से लथपथ अस्पताल में लेकर पहुंचे थे परिजनघटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। खून से लथपथ शेर सिंह को तत्काल धार जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शेर सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम परिजन थाने पहुंचे और आगामी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि गांव से शेर सिंह की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:48 pm

रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में मजदूर की मौत:सीमेंट स्लीपर गिरने से हुआ हादसा, परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर में आंतरी स्टेशन के पास स्थित रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर के ऊपर सीमेंट से बना एक स्लीपर गिर गया। घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। मृतक की पहचान लखनौती निवासी 24 वर्षीय शिवम परिहार पुत्र भवानी परिहार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और मजदूर के परिजन मौके पर एकत्रित हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री में मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के काम कराया जा रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर आंतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:48 pm

सीएम के लौटते ही पहुंचे नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर:NH-43 की नई सड़क बनाने के लिए मिली मंजूरी,PWD को हैंडओवर होगी 10 किलोमीटर सड़क

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरगुजा प्रवास से लौटने के बाद नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर सरगुजा पहुंचे और हाईवे की खराब हालत देखी। चीफ इंजीनियर ने बताया कि नेशनल हाईवे-43 के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 45 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। नई सड़क का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा। साथ ही नेशनल हाईवे 343 का काम भी जल्द शुरू होगा। इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने खराब सड़कों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। अंबिकापुर में नेशनल हाईवे की सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहनों का चलना दुभर हो गया है। लोग गड्ढों के कारण रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं। खराब सड़कों के कारण बारिश में सड़कों में हो रहे हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। बुधवार को अंबिकापुर के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि खराब सड़कों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने सड़कों का काम नहीं कराया। चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण, कार्य शुरू करने के निर्देश गुरुवार को नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर ज्ञानेश्वर प्रसाद कश्यप अंबिकापुर पहुंचे। चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे 43 और 343 का निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे 43 में लुचकी घाट से सिलफिली तक सड़क की दुर्दशा हो चुकी है। खरसिया चौक के पास पहुंच मार्ग में सिर्फ गड्ढे हैं। यही सड़क शहर के बीच से गुजरी है, जिसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं। वहीं नेशनल हाईवे-343 पूरी तरह से उखड़ गई है। इसके नवनिर्माण की स्वीकृति मिली हुई है। दोनों सड़कों की दुर्दशा देखते हुए चीफ इंजीनियर ज्ञानेश्वर प्रसाद कश्यप ने बारिश रुकते ही सड़कों के गड्ढे भरने और मरम्मत कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। PWD को सौंपी जाएगी 10.6 किलोमीटर सड़क चीफ इंजीनियर ज्ञानेश्वर प्रसाद कश्यप ने बताया कि नेशनल हाईवे-43 की सड़क को फिलहाल चलने लायक बनाया जाएगा। केंद्र सरकार से 10.6 किलोमीटर सड़क के वन टाइम इम्प्रूवमेंट के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति मिली है। नई सड़क बनाकर इसे PWD को सौंप दिया जाएगा। इसका कार्य सड़क सूखते ही शुरू कर दिया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है। इसमें लुचकी से लेकर रेलवे स्टेशन तक की सड़क शामिल है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि नेशनल हाईवे-343 के भी मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। इस सड़क के नवनिर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। इसका काम भी शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा। फिलहाल सड़कों में पेंच रिपेयरिंग कर चलने लायक बनाया जाएगा। फिर नवनिर्माण किया जाएगा। डेढ़ सालों में बनेगी बाईपास रोडचीफ इंजीनियर ने बताया कि अंबिकापुर में बाईपास सड़क 14 किलोमीटर बनाई जाएगी। इसके लिए भी टेंडर हुआ है। यह कार्य 18 माह में पूरा होगा। निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे के स्थानीय अधिकारी और ठेकेदार भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:46 pm

किशनगढ़बास में युवक की पीट-पीटकर हत्या:सरकारी अस्पताल के गेट पर छोड़कर भागे, सरपंच समेत 16 पर लगाए आरोप

किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के मांचा गांव में बुधवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चाचाका निवासी समय दीन उर्फ बिल्ला (29) के रूप में हुई है। इस मामले में मांचा गांव के सरपंच हनीफ सहित 16 लोगों पर हत्या का आरोप है। मृतक के भाई ताहिर खान ने किशनगढ़बास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, समय दीन मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे बिलासपुर से अपनी मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहा था। चामरोदा और मांचा गांव के बीच रास्ते में आरोपियों ने उसे रोका। आरोपियों के पास लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और फ्रेंच बेल्ट जैसे हथियार थे। उन्होंने समय दीन की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि सरपंच हनीफ के कहने पर घायल युवक को उसके घर ले जाकर भी पीटा गया। पिटाई के बाद आरोपी उसे किशनगढ़बास सरकारी अस्पताल के गेट के पास मरा हुआ समझकर छोड़ गए। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर समय दीन गंभीर अवस्था में मिला। उसे किशनगढ़बास अस्पताल से अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उसकी मौत हो गई। मरने से पहले समयदीन ने अपने परिजनों को पूरी वारदात बताते हुए सभी आरोपियों के नाम बताए थे। समय दीन के तीन छोटे बच्चे हैं। ताहिर खान ने पुलिस से हत्या के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पोस्टमार्टम करवाकर न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशनगढ़बास के डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:41 pm

हरदा के बिजली सब स्टेशन पर निकला 12 फीट अजगर:सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर 20 किलो वजनी मादा अजगर को जंगल में छोड़ा

हरदा जिले के हंडिया तहसील के ग्राम बागरुल स्थित बिजली सब स्टेशन पर गुरुवार शाम को 12 फीट लंबा अजगर देखा गया। सर्पमित्र दिनेश चंदेले और वन विभाग की टीम ने अजगर का सफल रेस्क्यू किया। अजगर के अचानक दिखने से परिसर में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलने पर हंडिया वनक्षेत्र से वन विभाग की टीम और सर्पमित्र दिनेश चंदेले तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। सर्पमित्र दिनेश चंदेले ने बताया कि पकड़ा गया अजगर मादा प्रजाति का है। इसकी उम्र लगभग 15 से 17 साल के बीच है और इसका वजन करीब 20 किलोग्राम है। अजगर के पेट में अंडे होने का अनुमान है। वन विभाग के नाकेदार नारायण प्रसाद हरणे के साथ अजगर को जोगा के पास घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। सर्पमित्र ने बताया कि अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वन्य जीव दिखने पर भीड़ न लगाएं और उन्हें परेशान न करें, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षित जंगल में वापस भेजा जा सके।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:40 pm

बारिश में टेंट लगाकर हुआ अंतिम संस्कार:जालौन के 1200 की आबादी वाले खाबरी गांव में श्मशान घाट नहीं

गुरुवार को खाबरी गांव में एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद जब परिजन अंतिम संस्कार करने निकले तो उन्हें भारी बारिश और स्थल के अभाव में खेत किनारे टेंट लगाकर दाह संस्कार करना पड़ा। कोंच तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर महेशपुरा रोड पर स्थित खाबरी गांव की आबादी करीब 1200 है। गुरुवार को गांव निवासी जतन कुंवर (70) पत्नी सिरोबन सिंह का बीमारी के कारण निधन हो गया। लगातार हो रही बारिश के बीच परिवारजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या सामने आई, गांव में श्मशान स्थल ही नहीं है। मजबूर होकर परिजनों ने गांव के बाहर खेत किनारे टेंट लगाकर बारिश के बीच अंतिम संस्कार किया। गांव के ही एक किसान ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में बारिश के बीच टेंट के नीचे दाह संस्कार की यह तस्वीर देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने साल बाद भी गांव में श्मशान जैसी मूलभूत सुविधा का न होना शर्मनाक है। जब इस संबंध में कोंच विकासखंड के खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में श्मशानघाट न होने की जानकारी अभी तक नहीं थी। राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। यदि मरघट दर्ज पाया गया तो शासन से स्वीकृति दिलाकर उसे विकसित कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:39 pm

नोएडा में युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:युवक ने शादी से किया था इनकार, दोनों एक ही कंपनी में करते थे काम

फेज-तीन थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक ने साथी कर्मचारी को प्रेम जाल में फंसा लिया। कुछ दिन बाद युवक ने शादी से इनकार किया तो युवती ने 27 अक्टूबर को गढ़ी चौखंडी गांव में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन महीने पहले आगरा से आई थी मूलरूप से आगरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है। बेटी करीब तीन माह पहले आगरा से नोएडा में नौकरी करने के लिए आई थी। फेज-तीन थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगी। उसने गढ़ी चौखंडी गांव में रहने के लिए एक कमरा किराए पर लिया। कंपनी में काम करते समय उसकी मुलाकात कानपुर देहात के जामू गांव निवासी भानू सिंह से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। परिवार से मिल गई थी सहमति एक दिन महिला को उसकी बेटी ने बताया कि वह भानू के साथ शादी करना चाहती है। भानू ने भी उसे शादी करने का भरोसा दिया है। इस पर महिला ने भी अपनी सहमति दे दी। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही भानू ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर युवती परेशान रहने लगी। 27 अक्तूबर को सूचना मिली कि उनकी बेटी फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। पीड़िता को आशंका है कि आरोपी युवक ने ही उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:38 pm

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की इंदौर में इलाज के दौरान मौत:सेंधवा में निरीक्षण से लौटते समय बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, ऑपरेटर घायल

बड़वानी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलेश खड़िया का सड़क हादसे में बुधवार को घायल हो गए थे। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी इंदौर में मौत हुई है। सेंधवा में निरीक्षण से लौटते समय उनकी बाइक एक कुत्ते के सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उनके साथ मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर मोइन भी घायल हुए हैं। यह घटना सेंधवा रोड पर ग्राम कालापट के पास हुई। निलेश खड़िया अपने कंप्यूटर ऑपरेटर मोइन के साथ सेंधवा के चाचरिया क्षेत्र में राशन दुकानों का निरीक्षण कर लौट रहे थे। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में निलेश खड़िया और मोइन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को सेंधवा सिविल अस्पताल ले जाया गया। निलेश खड़िया की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम भूपेंद्र रावत, तहसीलदार हितेंद्र भावसार, खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे और सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने निलेश खड़िया को इंदौर रेफर किया, जहां सीएच अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर मोइन का सेंधवा के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। इस दुखद घटना से पूरे बड़वानी जिले के प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:37 pm

आठनेर के मक्का किसानों की एमएसपी पर खरीदी की मांग:बोले- 2400 रुपए के बजाय 1300-1700 पर बेचने से हो रहा नुकसान

मक्का उत्पादक किसानों ने अपनी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी की मांग को लेकर गुरुवार को बैतूल के आठनेर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आठनेर में एक दिवसीय धरना देंगे और मंडी गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। किसानों का कहना है कि वर्तमान में मंडियों में मक्का 1300 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है। यह केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी 2400 रुपए प्रति क्विंटल से काफी कम है। खेती की बढ़ती लागत, खाद, बीज और मजदूरी दरों के बीच कम दरों पर फसल बेचने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से जनपद सदस्य दीपक चौरे ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग है कि मक्का की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत की जाए। उन्होंने विपणन वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी सुनिश्चित करने की अपील की। किसानों ने भविष्य में भी उचित एवं लाभकारी दरों पर खरीदी सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इस अवसर पर जनपद सदस्य गुलाब चंद सोलंकी, पंकज बंजारे, मंसू चौरे, पूर्व जनपद सदस्य राजू डडोरे और प्रफुल्ल धाकड़ सहित आठनेर क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:37 pm

कानपुर में देवकीनंदन ठाकुर की कथा का समापन:मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर की मांग, गाय की रक्षा का संकल्प दिलाया

कानपुर में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। इस अवसर पर महाराज श्री ने गौ रक्षा, सनातन बोर्ड के गठन और मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने भारत को एक सशक्त हिंदू राष्ट्र बनाने पर भी जोर दिया। कथा के समापन दिवस पर गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर महाराज श्री ने गौ माता का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गोपाष्टमी के दिन गौमाता की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देवकीनंदन ठाकुर ने गौ रक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि भारत जैसे पवित्र देश में, जहाँ गाय को माता कहा जाता है, वहीं सबसे अधिक मांस गौ माता का ही बिकता है। उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा कि गाय की हत्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह हमारे धर्म, संस्कृति और मानवता के विरुद्ध है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हर व्यक्ति गाय की रक्षा के लिए आगे आए। इस दौरान पूज्य महाराज श्री ने कथा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को कंबल वितरित किए। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि वे अपने समाज में सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखें, क्योंकि सेवा भाव ही जीवन को सार्थक बनाता है। महाराज श्री ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों की रक्षा करेगा। इसके साथ ही, उन्होंने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाने की मांग की, जो सनातन आस्था और अखंड भारत का प्रतीक बने। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री शिव प्रकाश गुप्ता (पुन्नी भईया), जयमाला सिंह, प्रभा शकर वर्मा, पूनम पाण्डेय, विपिन बापजेई, डाॅ. यूपी सिंह, राम विनय यादव, सतीश गुप्ता, अजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, नीरज वर्मा, रानी अवस्थी, वीरेन्द्र गुप्ता, नीलम सेंगर, माया सिंह, श्री भदौरिया, आभा गुप्ता, मीना शुक्ला, निर्मला त्रिपाठी, किरन तिवारी, अनु सेंगर, चन्द्र प्रभा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:36 pm

नरसिंहपुर में गांजा तस्कर को दो साल की सश्रम सजा:विशेष न्यायालय ने दोषी करार दिया; दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले पकड़े गए गांजा तस्कर मोनू उर्फ मुकेश कहार को गुरुवार को विशेष कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल के सश्रम कारावास और दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट नीतिराज सिंह सिसोदिया ने यह फैसला सुनाया। शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक शैलेष पुरोहित ने पैरवी की। यह है पूरा मामला अभियोजन के अनुसार, घटना करीब एक साल पहले हुई थी। आरोपी मोनू, पिता गोपाल कहार (30), निवासी करेली, सतधारा तिराहा से बड़े पुल की ओर जाने वाले एनएच-44 रोड किनारे एक पेड़ के पास लाल रंग की थैली लिए खड़ा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। मौके पर मौजूद पंच साक्षी हरिओम कौरव और रामू उर्फ रामनरेश सराठे की मौजूदगी में तलाशी लेने पर थैली से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में बंद गांजा बरामद हुआ। पदार्थ की मात्रा एक किलो 209 ग्राम पाई गई। न्यायालय का फैसला जब्त गांजा को सीलबंद कर एफएसएस सागर भेजा गया, जहां की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि यह गांजा ही था। विवेचना पूर्ण होने पर मामला न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान अभियोजन ने पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर न्यायालय ने मोनू को गांजा तस्करी के अपराध में दोषी पाया। न्यायालय ने दो साल का सश्रम कारावास और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यदि आरोपी जुर्माना राशि अदा नहीं करता है तो उसे एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:35 pm

श्रीकृष्ण जन्मस्थान में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया:गौशाला में गोचारण लीला, भक्तों ने की गोमाता की पूजा

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित गौशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों गायों का विधिवत पूजन, आरती और सेवा की गई। श्रद्धालुओं ने गायों को फूल, गुड़ और हरी घास अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने गौमाता के चरणों में नतमस्तक होकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। जन्मस्थान परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और जय गोमाता व राधे-राधे के स्वर गूंजते रहे। गो सेवक गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने इस अवसर पर गोमाता की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गोमाता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है और गो सेवा करने से सभी देवताओं की पूजा का फल प्राप्त होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से गो सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम के साथ पहली बार गाय चराने के लिए प्रस्थान किया था। इसी स्मृति में यह पर्व गोपाष्टमी के रूप में पूरे ब्रज क्षेत्र में उत्साह से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान की गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन और गोचारण लीला का आयोजन किया गया। भक्तों ने राधे-कृष्ण के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:34 pm

सहारनपुर में कोर्ट के आदेश पर 70 लीटर शराब नष्ट:पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' में अवैध शस्त्र, जुआ सामग्री व सिलेंडर भी निपटाए

सहारनपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत गुरुवार शाम को बड़े पैमाने पर माल निस्तारण की कार्रवाई की है। उप जिला मजिस्ट्रेट बेहट देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फतेहपुर थाना पुलिस ने 70 लीटर अवैध शराब नष्ट की। इस दौरान सीओ सदर प्रिया यादव, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी राजीव, थानाध्यक्ष विनय शर्मा और हेड मोहर्रिर नीतू कुमार भी मौजूद रहे। कार्रवाई में अवैध शस्त्र, जुआ सामग्री और जब्त गैस सिलेंडरों का भी नियमानुसार निपटारा किया गया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वर्ष 2024 से 2025 तक आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज आठ मामलों में बरामद कुल 70 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 42 हजार रुपये थी। शराब को थाना परिसर के पीछे एक गड्ढा खोदकर जेसीबी की मदद से विनष्ट किया गया। इस कार्रवाई में कुल आठ माल मुकदमाती का निस्तारण हुआ। इसी क्रम में, शस्त्र अधिनियम से संबंधित 14 मामलों में से सात माल मुकदमाती को तोड़कर नष्ट किया गया। शेष सात मामलों के माल को नियमानुसार उनके वादियों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जुआ अधिनियम के तहत वर्ष 2020 से 2023 तक के 23 मामलों से बरामद 8,530 रुपये की राशि को आंकिक शाखा में जमा कराया गया। इसके अतिरिक्त, सात मामलों में जब्त किए गए 73 गैस सिलेंडरों को कोर्ट के आदेश पर नजदीकी गैस एजेंसी मालिक मुन्नी देवी की अभिरक्षा में सौंपा गया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अदालत में माल प्रस्तुत किए जाने पर वे तत्काल सिलेंडरों को पेश करेंगी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि यह कार्रवाई कानून के तहत जब्त किए गए मालों के निस्तारण और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन क्लीन के तहत ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि थानों में रखे पुराने मालों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:34 pm

नेपानगर सहकारी संस्था घोटाले का एक और आरोपी गिरफ्तार:8.85 करोड़ रुपए की हेराफेरी केस में अब तक 13 आरोपी पकड़े जा चुके

नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था में हुए 8.85 करोड़ रुपए के घोटाले के एक और फरार आरोपी विजय प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। नेपा थाना पुलिस ने गुरुवार को विजय प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में कुल 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि सहकारिता विभाग की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ था। अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी सुभाष यादव की मौत हो चुकी है। तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले अभी भी फरार है। यह घोटाला नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति में साल 2017 से 2022 के बीच हुआ था। इसमें कुल 8 करोड़ 85 लाख 83 हजार 329 रुपए 65 पैसे का गबन सामने आया था। दिसंबर 2022 में सहकारिता विभाग ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। संस्था में करीब 600 से अधिक जमाकर्ताओं का पैसा जमा है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:31 pm

गुरु जम्भेश्वर विवि की पहली पीएचडी प्रवेश परीक्षा:दोनों पालियों में 873 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की ओर से आयोजित पहली पीएचडी प्रवेश (RET) परीक्षा-2025 गुरुवार को हुई। यह परीक्षा राजकीय पॉलीटेक्निक, मुरादाबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से दो पालियों में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 660 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 169 अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट दी गई थी, जबकि 491 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। पहली पाली में 435 और दूसरी पाली में 438 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिससे कुल 873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के सफल संचालन में जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय पॉलीटेक्निक, मुरादाबाद के प्रधानाचार्य, केंद्राध्यक्ष और उनके समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित तिथि को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा के सुव्यवस्थित प्रबंधन और शांतिपूर्ण माहौल के लिए विश्वविद्यालय और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:31 pm

सोहना में सीएम फ्लाइंग की खाद-बीज दुकानों पर छापेमारी:स्टॉक से ज्यादा खाद मिला, डीएपी के बैग किए सील, बिक्री पर लगाई रोक

सोहना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) टीम ने खाद और बीज की दुकानों तथा गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को दुकानों से डीएपी खाद के कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। टीम ने इन कट्टों को सील कर दिया है और खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है। गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सोहना में तीन स्थानों पर कार्रवाई की। यह छापेमारी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। कट्‌टों को सील किया गया टीम सबसे पहले गांव हाजीपुर स्थित डागर खाद बीज भंडार पर पहुंची, जिसका संचालन नरेश डागर कर रहे थे। दुकान और गोदाम की जांच के दौरान नरेश डागर के गोदाम से डीएपी खाद के 55 कट्टे स्टॉक से अधिक पाए गए। इन कट्टों को टीम ने सील कर दिया। स्टॉक में 20 कट्‌टे ज्यादा मिले इसके बाद दोपहर में टीम ने सोहना कस्बे की अनाज मंडी स्थित मदान खाद बीज भंडार और लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकानों व गोदामों में छापेमारी की। मदान के दमदमा मोड़ के पास बने गोदाम में डीएपी खाद के 20 कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। हालांकि, लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकान और गोदाम में कोई अतिरिक्त कट्टा नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:29 pm

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने डॉ. संजीव मिगलानी को सम्मानित किया:सहारनपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ को मिला अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस

सहारनपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव मिगलानी को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन (यूएसए) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित जोसलिन एंड हार्वर्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। यह सम्मान वर्ष 2024-25 में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के समापन पर प्रदान किया गया, जिसमें दुनिया भर के चुनिंदा चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया था। यह कार्यक्रम जुलाई 2024 में शुरू होकर वर्ष 2025 में बोस्टन में मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ संपन्न हुआ। मूल्यांकन के दौरान डॉ. मिगलानी के क्लीनिकल ज्ञान, चिकित्सा अनुसंधान में नवाचार और रोग उपचार के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण की विशेष सराहना की गई।सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. मिगलानी ने कहा, यह उपलब्धि मेरे गुरुजनों, परिवारजनों और मरीजों को समर्पित है। यह सम्मान मुझे और अधिक समर्पण के साथ सेवा और शोध कार्य करने की प्रेरणा देगा, ताकि मैं लोगों के स्वास्थ्य सुधार में योगदान दे सकूं। डॉ. मिगलानी ने लंबे समय से हृदय रोगों के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सहारनपुर ही नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। वे समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। स्थानीय चिकित्सक संघ, समाजसेवियों और मरीजों ने डॉ. मिगलानी को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दी है। सभी ने इसे सहारनपुर के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि उनकी उपलब्धि से जनपद के युवा चिकित्सकों को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। डॉ. मिगलानी का यह सम्मान सहारनपुर के चिकित्सा क्षेत्र की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। यह दर्शाता है कि समर्पण, सेवा भावना और निरंतर सीखने की ललक से किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:28 pm

महिला कांग्रेस प्रभारी राखी सत्रवाला नीमच पहुंचीं:संगठन सृजन अभियान की बैठक में हुईं शामिल; आवेदन लिए

महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी राखी सत्रवाला गुरुवार देर शाम नीमच पहुंचीं। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में महिला कांग्रेस की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में महिला सदस्यों सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रभारी राखी सत्रवाला ने महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की। मंच पर प्रभारी राखी सत्रवाला के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, बृजेश मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर और योगेश प्रजापति भी उपस्थित थे। बैठक के बाद, महिला कांग्रेस प्रभारी ने जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करने वाली महिलाओं से आवेदन प्राप्त किए। सक्षम और सक्रिय कार्यकर्ताओं को राजनीति में लाना है कांग्रेस प्रभारी राखी सत्रवाला ने बताया कि वे संगठन सृजन प्रक्रिया के तहत नीमच आई हैं। उनका मुख्य उद्देश्य सक्षम और सक्रिय कार्यकर्ताओं को राजनीति में लाना तथा अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने वर्षों से पार्टी के लिए कार्य किया है और महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:25 pm

गोरखपुर में निजीकरण पर भड़के बिजली कर्मी:बोले-कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश, 337वें दिन भी जारी रहा विरोध

गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि पूर्वांचल- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों में अरबों रुपए की सरकारी योजनाओं के माध्यम से सुधार कार्य कराए जाने के बाद अब उनका निजीकरण किया जाना पूरी तरह अनुचित है। समिति ने आरोप लगाया कि सरकार इन दोनों निगमों को मात्र 6500 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस पर निजी घरानों को सौंपने की तैयारी में है, जबकि इनकी परिसंपत्तियों का मूल्य करीब एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है। अरबों खर्च के बाद निजी हाथों में देने की तैयारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लिए 824.65 करोड़ और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के लिए 819 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन दोनों निगमों में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए कुल 16.43 अरब रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत पूर्वांचल निगम के लिए 3842 करोड़- दक्षिणांचल निगम के लिए 3247 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं। इस प्रकार दोनों योजनाओं में कुल 8732 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। समिति ने कहा कि सुधार पर अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद निगमों को 6500 करोड़ रुपए की कीमत पर बेचना सरकार की नीति पर सवाल खड़ा करता है। “वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग” के नाम पर पद खत्म संघर्ष समिति ने कहा कि लेसा, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद और सहारनपुर में “वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग” प्रक्रिया के नाम पर बड़े पैमाने पर पद समाप्त किए जा रहे हैं, जिसका विरोध किया जाएगा। समिति ने कहा कि यह कदम कर्मचारियों के भविष्य को प्रभावित करेगा और कार्य व्यवस्था को कमजोर करेगा। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से इस प्रस्ताव को तत्काल स्थगित करने की मांग की। मिलीभगत कर बेचना चाहते हैं संपत्तियां समिति ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी घरानों से मिलीभगत कर उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर करीब एक लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को औने-पौने दाम पर बेचने की साजिश की जा रही है। समिति ने कहा कि यह प्रदेश के उपभोक्ताओं, कर्मचारियों और सार्वजनिक हित- तीनों के साथ धोखा है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:24 pm

जौनपुर में बस-बाइक की टक्कर, दो की मौत:एक गंभीर घायल, चालक फरार; बस को जब्त किया

जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ताखा पश्चिम नहर के पास शाम करीब सात बजे हुई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर से आ रही एक निजी बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में ताखा पूरब निवासी आकाश (17) पुत्र शेर बहादुर और ताखा पश्चिम निवासी सीताराम (50) पुत्र अवधू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार निजामपुर निवासी प्रिंस (20) पुत्र राम भवन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायल प्रिंस का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:24 pm

जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां:लखनऊ में जेसीबी लेकर पहुंचे थे बाउंड्री कराने, सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे दबंग, मुकदमा दर्ज

लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग कर दी। एक पक्ष का कहना है कि जमीन का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद दूसरा पक्ष मंगलवार की रात जबरन जेसीबी लेकर पहुंचा और कब्जा करने लगा। उनका विरोध करने पर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उनको भी जमीन पर कब्जे की सूचना मिली थी। इस पर देखने पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुराऊ टोला, आलमनगर निवासी नरेश कुमार मौर्या ब्रिक फील्ड का प्रोपराइटर है। नरेश ने बताया पारा गांव स्थित एक जमीन का विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में केस चलने के बावजूद मीरा देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार व आकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार फर्जी कागज से 22 सितंबर 2025 को भू-माफिया उमाशंकर, राजमन, सरवन और शैलेन्द्र प्रताप रावत के नाम रजिस्टर कर दिया। फर्जी कागज बनवाकर टांसफर की जमीन मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे आकाश, ज्ञान सिंह, अभिमन्यू लोधी, उमाशंकर, राजन रावत, सरवन और शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी चार-पाँच गाड़ियों से तीन जेसीबी लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। सभी असलहों से लैस थे। वहां पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां मौजूद भतीजे विपिन मौर्या और हर्षित मौर्या को मारने-पीटने लगे। तभी जान से मारने की नीयत से विपिन मौर्या पर असलहे से फायर कर दिया। गोली बगल से निकल गई। वहां मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहां मौजूद बदमाश भागने लगे इस पर एक युवक को पकड़ लिया गया। उस युवक के पास असलहा भी मिला था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। जाते वक्त आरोपी जमीन न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बाउंड्री वॉल करने पहुंचे थे दबंग वहीं मामले में दूसरे पक्ष सकरी काकोरी निवासी शैलेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12:30 पर सूचना मिली कि उनकी जमीन पर नरेश मौर्या, अखिलेश मौर्या, हर्षित मौर्या, यश मौर्या और मन्नू मौया 25 से 35 लोग जेसीबी मशीने लेकर अवैध कब्जा करने के लिए बाउन्ड्री कराने जा रहे हैं। तभी अपने साथी मन्नू लोधी, अवध राम, राजन के साथ पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने जान से मारने की नियत से मारपीट शुरू कर दी। तभी नरेश मौर्या ने अपनी पिस्टल निकाली और उसके साथियों ने रायफल गोलियां चलाना शुरू कर दिया। लगातार वसूली के लिए द‌बाब बनाते रहे और दोबारा जमीन पर दिखने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान जेब में रखे 32 हजार रुपए और दो तोले का ब्रेसलट असलहे के दम पर छीन ले गए। मामले में एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा का कहना है कि दो पक्षों में जमीन का विवाद है। दोनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:23 pm

कुबेरेश्वरधाम पर आंवला नवमी पर्व, भंडारा हुआ:पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- सच्ची आस्था से मिलती है मन को शांति

सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम पर आंवला नवमी का पर्व हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में विठलेश सेवा समिति ने हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रसादी वितरित की। शाम को बाबा की आरती का भी आयोजन किया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि महादेव की पूजा और भक्ति सच्ची आस्था के साथ करने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति भ्रम या संकट में होता है और उसे कोई रास्ता नहीं सूझता, तो भगवान शिव में विश्वास रखने से समाधान मिल सकता है। शिव भक्तों के रास्ते कभी बंद नहीं होते और जीवन की कठिनाइयों से पार पाने का मार्ग प्रशस्त होता है। आंवला नवमी के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। पंडित मिश्रा ने अपने प्रवचन में आगे कहा कि मनुष्य में जब तक श्रद्धा और विश्वास नहीं होगा, तब तक उसे अपनी आत्मा में विराजमान परमात्मा भी दिखाई नहीं पड़ेगा। भगवान आस्था का प्रतीक हैं, जिसका उदाहरण भक्त ध्रुव और प्रहलाद हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही भगवान के दर्शन कर लिए थे। पंडित मिश्रा ने जोर दिया कि भगवान की करुणा और आस्था ही व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचा सकती है, और जो प्राणी स्वयं को पूरी तरह प्रभु के चरणों में समर्पित कर देता है, उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:23 pm

रायगढ़ में कपड़ा दुकान में चोरी का VIDEO:गल्ले से चोरों ने कैश निकाले, दुकान में नए कपडे़ पहनकर अन्य सामान की चोरी कर भागे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों ने कपड़ा दुकान से कैश और अपने लिए नए कपड़ों के साथ ही तकरीबन 1 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र की है। गारे का रहने वाला दुलामुणी चौधरी गांव में अंश वस्त्रालय और किराना दुकान का संचालन करता है। जहां बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे हर दिन की तरह दुकान को बंद कर अपने घर चले गया। गुरूवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया, तो उसने देखा कि दुकान का दरवाजा खुला और ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वह अंदर जाकर देखा, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले से कैश की चोरी कीसाथ ही गल्ले में रखे 70 हजार के बंडल और दिन भर की बिक्री का 15 हजार रुपए के साथ ही दुकान के अन्य सामान गायब थे। ऐसे में उसने CCTV फुटेज चेक किया, तो उसने देखा कि दो युवक चोरी करने के लिए पहुंचे हैं। जिन्होंने कैश की चोरी करने के साथ ही कपड़ों व अन्य सामान की चोरी की। कैमरे में चोर कपड़ा छांटते नजर आएCCTV में चोर दुकान में अपने लिए कपड़ा छाटंते हुए नजर आए। वहीं नए कपड़े पहनकर व अपने पुराने कपड़े और तकरीबन 1 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग गए। फिलहाल मामले में दुलामणी चौधरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:23 pm

मां-बेटी हत्याकांड में 3 दोषियों को 10 साल की सजा:कौशांबी कोर्ट ने 15 हजार का लगाया जुर्माना, दहेज के लिए जलाकर मारा था

कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में सात साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता और उसकी दो बेटियों को जलाकर मार डालने के मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है। गुरुवार को एडीजे/एफटीसी-1 न्यायालय ने पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 15-15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह घटना 16 अप्रैल 2018 को हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता और उसकी दो छोटी बच्चियों को आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में सराय अकिल थाने में धारा 498ए/304बी आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान, अदालत ने अभियुक्तों राजू पुत्र बुधई पासी, बुधई पासी और लक्ष्मी देवी निवासी तिल्हापुर, थाना सराय अकिल को तीन लोगों की हत्या का दोषी पाया। शासकीय अधिवक्ता ने आरोपियों के लिए कठोरतम दंड की मांग की थी।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:22 pm

सहारनपुर में शातिर अपराधी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार:पुलिस ने 2 तमंचे और 3 कारतूस बरामद किया

सहारनपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी अनमोल को अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गुरुवार को सदर बाजार थाना पुलिस टीम काशीराम कॉलोनी से न्यू आवास विकास रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल (7.65 एमएम) और दो जिंदा कारतूस, साथ ही एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अनमोल पुत्र योगेंद्र उर्फ जोनी, निवासी ग्राम मनोहरपुर, थाना सदर बाजार, सहारनपुर के रूप में बताई। पुलिस जांच में सामने आया कि अनमोल एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ सदर बाजार थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी अनमोल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक बबलू कुमार, अमरीश कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और सोनू शामिल थे। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने दोहराया कि सहारनपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों, तस्करों और अन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और सहारनपुर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:21 pm

किसान से 25000 रिश्वत लेते तहसील कर्मचारी पकड़ाया:सर्पदंश से पत्नी की हुई थी मौत, 4 लाख मुआवजे के बदले मांगी 50 हजार की रिश्वत

छ्त्तीसगढ़ में बस्तर जिले के दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 का कर्मचारी एक किसान से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है। ACB की टीम ने कार्रवाई की है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, किसान सामनाथ बघेल की पत्नी रामबती बघेल की सर्पदंश से मौत हुई थी। जिसके बाद उसे प्राकृतिक आपदा सहायता राशि निकलवाने के लिए तहसील के कर्मचारी हेम कुमार पाणिग्रही ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आज गुरुवार को किसान 25 हजार रुपए लेकर पहुंचा था। वहीं ACB की टीम ने रिश्वत लेते उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ACB के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद आरोपी हेम कुमार पाणिग्राही के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:21 pm

बुरहानपुर में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई अहम बैठक:डीईओ ने 15 दिन में समाधान का दिया आश्वासन; एरियर और अनुकंपा नियुक्ति रहे प्रमुख मुद्दे

बुरहानपुर में गुरुवार शाम डीईओ कार्यालय में परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं पर चर्चा हुई। संगठनों ने कुल 8 बिंदु प्रस्तुत किए, जिस पर डीईओ संतोष सिंह सोलंकी ने 15 दिन के भीतर समाधान का आश्वासन दिया। कर्मचारी कांग्रेस के महामंत्री ठाकुर संतोष सिंह ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राऊत, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमर पाटील, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धनराज पाटील, अपेक्स के राजकुमार मंडलोई, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद शहजाद अली और नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर सहित कई प्रतिनिधियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याएं उठाईं। प्रमुख मांगों में शिक्षकों की क्रमोन्नति और एरियर का जल्द भुगतान शामिल था। प्रतिनिधियों ने कहा कि क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान के आदेश जारी होने के बावजूद उनका वेतन निर्धारण नहीं हुआ है। नव नियुक्त शिक्षकों को तीन साल की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद भी पूर्ण वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके आदेश जारी करने की मांग की गई। जनजातीय विभाग के खकनार विकासखंड के नव नियुक्त शिक्षकों की यूनीक आईडी डीईओ कार्यालय से जल्द बनाने की मांग भी उठी। इसके अलावा, कोर्ट के आदेश के बावजूद गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त नहीं किया जा रहा है, जबकि इसके स्पष्ट निर्देश हैं। उनके आवेदन भी स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। मृत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति न मिलने का मुद्दा भी उठाया गया। ई-अटेंडेंस को लेकर भी समस्या बताई गई, जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क न होने के कारण ऑफलाइन अटेंडेंस स्वीकार करने की मांग की गई। कई छात्रावासों में कार्यरत अधीक्षक आठ साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, जबकि स्थानांतरण का नियम तीन साल का है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:19 pm

नेशनल पी.जी. कॉलेज की तीन छात्राएं चयनित:सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगी

मैनपुरी के नेशनल पी.जी. कॉलेज की तीन छात्राओं का सीनियर महिला हैंडबॉल टीम में चयन किया गया है। यह चयन 29 अक्टूबर को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित सीनियर महिला हैंडबॉल ट्रायल के दौरान हुआ। चयनित छात्राओं में बी.एससी. पांचवें सेमेस्टर की संगम और सेजल दुबे, तथा बी.ए. पांचवें सेमेस्टर की राखी शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई। ट्रायल में जिले के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब ये तीनों छात्राएं 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक लखनऊ में होने वाली सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में मैनपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। कॉलेज के प्राचार्य ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये खिलाड़ी लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगी।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:17 pm

अपराध पूरी तरह खत्म नहीं हो सकते:महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा – अपराध अब घर पर हो रहे, सड़क पर नहीं

बरेली में महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि अब अपराध सड़कों पर नहीं, घरों में हो रहे हैं। और घर के अंदर जो अपराध हो रहे हैं, उन्हें न मैं देख सकती हूं और न मुख्यमंत्री देख सकते हैं। वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में महिलाएं तो छोड़िए, पुरुष भी सुरक्षित नहीं थे। लोगों का अपहरण कर करोड़ों की फिरौती मांगी जाती थी। लेकिन अब ऐसा कोई नहीं कर पाएगा, क्योंकि लोगों को पता है कि यूपी में बाबा की सरकार है। UP में महिलाएं तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रही महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने में महिलाएं बड़ी भूमिका निभा रही हैं। उत्तर प्रदेश में महिलाएं तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्टिक, वन प्रॉडक्ट’ (ODOP) योजना के तहत भी महिलाएं रोजगार से जुड़ रही हैं और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही हैं। आत्मनिर्भर भारत हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा – “आत्मनिर्भर भारत केवल किसी पार्टी या संगठन की बात नहीं, बल्कि हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है। जगह-जगह इस अभियान के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। आज बरेली में भी महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन हुआ, जिसमें मैं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई।” स्वदेशी चीज़ों का उपयोग करें, यही सच्ची देशभक्ति महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि सम्मेलन में महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि वे स्वदेशी चीज़ों का ही उपयोग करेंगी। “जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाते हैं तो हमारे छोटे उद्यमी, किसान, व्यापारी और महिलाएं – सभी सशक्त होते हैं। यही भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा।” उन्होंने कहा कि आज महिलाएं समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही स्तरों पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और शिक्षा के लिए लगातार काम हो रहा है। “स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाएं घर बैठे काम कर रही हैं। इससे उन्हें आय भी हो रही है और आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है। दीपावली पर कई महिलाओं ने अपने हाथों से बंदनवार, रंगोली, पापड़, अचार जैसी वस्तुएं बनाईं और अच्छा मुनाफा कमाया।” हर उद्योग में महिलाओं का योगदान सबसे अहम उन्होंने कहा कि हर उद्योग में महिलाओं की भूमिका अहम है – “घर बैठे महिलाएं फर्नीचर, कढ़ाई, सिलाई, बेकिंग जैसे काम कर रही हैं। पुरुष केवल प्रचार और विपणन में जाते हैं, लेकिन असली मेहनत घर में बैठी महिलाएं कर रही हैं। वन डिस्टिक वन प्रॉडक्ट योजना के तहत हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की अहम भूमिका है।” महिला अपराधों में आई बड़ी गिरावट विपक्ष द्वारा यूपी में बढ़ते महिला अपराधों के आरोप पर उन्होंने कहा – “विपक्ष का काम सिर्फ बयान देना है। आंकड़े साफ बताते हैं कि यूपी में महिला अपराधों में भारी गिरावट आई है। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आज सड़कों पर बेटियां सुरक्षित हैं, वे स्कूल, दफ्तर या बाज़ार कहीं भी निडर होकर जा सकती हैं।” उन्होंने कहा कि अपराध पूरी तरह खत्म नहीं हो सकते, लेकिन अब अपराधियों में कानून का भय है। “आज जो अपराध हो रहे हैं, वे ज़्यादातर घरों के अंदर के हैं। सड़क पर कोई क्राइम नहीं है। पहले के मुकाबले अब महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस अब तुरंत कार्रवाई करती है, हर शिकायत पर सुनवाई होती है।” 100% मामलों का निस्तारण, पुलिस अब जागरूक महिला आयोग की अध्यक्ष ने दावा किया कि आयोग में आने वाले मामलों का 100% निस्तारण किया जा रहा है। “अगर कोई केस लंबित है, तो वो न्यायालय में विचाराधीन है या जांच के स्तर पर है। बाकी सभी का समाधान हो चुका है। पुलिस अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पहले से ज़्यादा सतर्क और संवेदनशील है। कोई अपराधी अब बच नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी में 12.5 करोड़ महिलाएं हैं। “इतनी बड़ी आबादी में 100% अपराध खत्म होना संभव नहीं, लेकिन हर अपराध का निस्तारण ज़रूर होगा। आज महिलाएं सशक्त हैं, जागरूक हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।”

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:16 pm

हापुड़ में दो तेंदुए दिखे, VIDEO:वन विभाग ने तलाश शुरू की, ग्रामीणों में दहशत

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित श्यामपुर जट्ट गांव में खेतों के पास एक साथ दो तेंदुए दिखाई देने का वीडियो सामने आया है। तेंदुओं के अचानक दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गुरुवार की देर रात तक वन विभाग के अफसर जांच पड़ताल में जुटे थे। ग्राम प्रधान जितेंद्र संधु ने बताया कि उनके भाई संजीव संधु ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो तेंदुओं को पास बैठे देखा। संजीव के शोर मचाने पर एक तेंदुआ उनकी ओर बढ़ा, लेकिन वे तुरंत ट्रैक्टर लेकर वहां से निकल गए। कुछ ही देर में शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और टॉर्च आदि की मदद से तेंदुओं की तलाश की, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। गांव में तेंदुओं के दिखने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वन रेंजर मुकेश खंकपाल ने बताया कि तेंदुए दिखाई देने की सूचना मिलते ही एक टीम गांव में भेजी गई। मौके पर जांच की गई, लेकिन खेतों में जुताई होने के कारण पंजों के निशान नहीं मिल पाए। फिलहाल, टीम पूरे क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है। आवश्यकतानुसार तेंदुओं को सुरक्षित पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय खेतों या जंगल की ओर न जाएं और बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकलने दें। विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:16 pm

सीहोर में अंडर-15 क्रिकेट ट्रायल कैंप शुरू:30 खिलाड़ियों ने दिखाया प्रदर्शन; बीएसआई मैदान पर समतलीकरण कार्य भी हो रहा

सीहोर के बीएसआई मैदान पर गुरुवार से भोपाल और जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-15 क्रिकेट ट्रायल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में अगले दौर के लिए चयनित खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरू वर्मा की उपस्थिति में चयनकर्ताओं ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का पंजीयन किया। इसके बाद खिलाड़ियों की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का ट्रायल लिया गया। ट्रायल कैंप में शामिल 30 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाने के लिए विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना कौशल दिखाया। इस दौरान मौजूद कोच और सीनियर खिलाड़ियों ने अंडर-15 टीम के सदस्यों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया। इस बीच, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से बीएसआई मैदान का समतलीकरण कार्य भी चल रहा है। बारिश के कारण मैदान और पिच को हुए नुकसान के बाद यह कार्य किया जा रहा है। समतलीकरण पूरा होने के बाद यहां डिवीजन सहित अन्य क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। चयन समिति में रविंद्र यादव, अभिषेक परसाई, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, अमित शर्मा, सुनील जलोदिया और सतीशचंद्र लारा शामिल थे। कोच अक्षय दुबाने, अतुल कुशवाहा और मदन कुशवाहा ने भी जिले भर से आए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। एसोसिएशन के सुरेंद्र रल्हन, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर और अनिल राय भी इस दौरान मौजूद रहे। आगामी दिनों में इन ट्रायलों के आधार पर प्रशिक्षण शिविर और अंडर-15 टीम का अंतिम चयन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:15 pm

मैनपुरी में विशेष चेकिंग अभियान:89 वाहन चालकों के चालान, ₹1.16 लाख जुर्माना

मैनपुरी पुलिस ने यातायात नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 89 वाहन चालकों के चालान किए गए और ₹1,16,000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात अरुण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात संतोष कुमार सिंह और यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने किया। टीम ने नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर वाहनों की गहनता से जांच की। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने कुल 89 चालान किए। इनमें काली फिल्म लगे 4 वाहन, गलत नंबर प्लेट वाले 4 वाहन, जाति सूचक शब्द लिखे 3 वाहन, बिना हेलमेट के 29 वाहन चालक और तीन सवारी वाले 41 वाहन शामिल थे। अन्य धाराओं में 18 चालान किए गए। इस अभियान में महिला पुलिसकर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने महिला चालकों की जांच की और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही, मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे विशेष चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:10 pm

रायगढ़ में गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी,युवक पर FIR:सतनामी समाज ने SP से कार्रवाई की मांग की, सिंधी समाज ने आरोपी का बहिष्कार किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाबा गुरु घासीदास को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। सतनामी समाज ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, सिंधी समाज ने भी आरोपी युवक ​का समाज से बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है, उनके समाज से आरोपी का कोई वास्ता नहीं है। यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जानकारी के अनुसार, चक्रधर नगर के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विजय राजपूत ने बुधवार रात शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने सिग्नल चौक पर नशे में कई अभद्र टिप्पणियां भी की और उसका वीडियो भी बनवाया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सतनामी समाज के लोगों ने इसे देखकर नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सतनामी समाज के अजय कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सिंधी समाज ने कहा-विजय का सिंधी समाज से कोई संबंध नहीं सिंधी समाज के संरक्षक डॉ. एएल डेंब्रा ने बताया कि जिस अवांछित व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है, उसका अब सिंधी समाज से कोई संबंध नहीं है। समाज ने बैठक कर यह प्रस्ताव पारित किया है कि उस युवक का हमारे समाज से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि वो समाज का सक्रिय सदस्य भी नहीं था, और अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो समाज को कोई आपत्ति नहीं होगी। डॉ. डेंब्रा ने बताया कि समाज के सभी लोग एकजुट हैं और आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि समाज ने एसपी से मांग की है कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:09 pm

देवरिया में ऑटो की टक्कर से किसान की मौत:साइकिल से घर लौटते समय हादसा, गांव वालों ने पहुंचाया था अस्पताल

देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पहलवान टोला के पास गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। किसान साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। बाकी गांव, पहलवान टोला निवासी रामदेव चौहान बाजार से साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। पहलवान टोला के समीप देवरिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से रामदेव चौहान सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर गौरी बाजार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गौरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:08 pm

फलोदी कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 पर ली बैठक:राजनीतिक दलों से पारदर्शिता और सहयोग का आह्वान

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR) को लेकर बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े दिशा-निर्देश साझा करते हुए सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का अद्यतन, नई प्रविष्टियां और सुधार कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं की घर-घर मैपिंग और सत्यापन का कार्य जारी है। चौहान ने ये भी बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए-1 द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति अनिवार्य है। इससे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से समय पर बीएलए-2 नियुक्त करने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की। कलेक्टर चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर को विशेष पुनरीक्षण की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रदेश में ये कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ये राज्य में 23 साल बाद किया जा रहा है, इसलिए वर्ष 2002 की मतदाता सूची को आधार माना गया है। बीएलओ प्रत्येक मतदाता से पूर्व मुद्रित गणना प्रपत्र भरवाएंगे। इसकी एक प्रति मतदाता को रसीद के रूप में दी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद कार्यालय में जमा होगी। मतदाता चाहें तो ये प्रपत्र ECI अनुमोदित पोर्टल पर स्वयं भी भर सकेंगे, जिसका सत्यापन बीएलओ ऐप के माध्यम से होगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों और शंकाओं का समाधान किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता को प्रपत्र भरने से वंचित न रहने दिया जाए। कलेक्टर ने एसआईआर को लेकर भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत संबंधित ईआरओ या जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियां निर्देशों के अनुरूप और निष्पक्षता से संपादित की जाएंगी। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय, ईआरओ पूजा चौधरी, विधायक पब्बाराम विश्नोई, जनप्रतिनिधि प्रकाश छंगाणी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:03 pm

महम में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी:खाद की दुकान पर 2890 यूरिया बैग मिले, अनियमितता की शिकायत, नोटिस जारी

रोहतक जिले के महम में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी की। इस दौरान कंपनी में यूरिया खाद के 2890 बैग मिले, जिनका स्टॉक मशीन और कागजों से मेल खा गया। यह कार्रवाई किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। परचेज विभाग के कंट्रोल इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ दुकान समय पर न खोलने और खाद वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान, हालांकि स्टॉक और कागजात सही पाए गए, लेकिन कंपनी मालिक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। टीम ने कंपनी को चेतावनी दी कि वे दुकान नियमित रूप से खोलें और किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराएं। इस छापेमारी के दौरान उड़न दस्ता के उप निरीक्षक रामनिवास, सीआईडी इंस्पेक्टर दिनेश ढांका, सीआईडी इंस्पेक्टर अनिल और एएसआई मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 9:03 pm

DDU पहुंचे SSP राजकरण नैय्यर:स्टूडेंट्स को किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक, बताई सिक्योरिटी की तकनीक

गोरखपुर के डीडीयू यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में गुरुवार को 'साइबर अपराध जागरूकता अभियान' पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी राजकरण नैय्यर मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने की। एसएसपी नैय्यर ने अपने व्याख्यान में मल्टीमीडिया प्रेसेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया कि किस तरह आज के युग में साइबर अपराध विभिन्न माध्यमों से तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि अपराधी किस प्रकार लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं। वे ऐसे अपराधों के लिए किन स्रोतों का उपयोग करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स ने भी उत्साह पूर्वक पार्टिसिपेट किया और अपने अधिकारों को जाना। साथ ही साइबर सिक्योरिटी के विभिन्न तरीकों को भी समझा। सभी ने एसएसपी की बातें बड़ी ध्यान से सुनी और समझी। कार्यक्रम का संचालन विभाग के संयोजक डा. के. सुनीता ने किया। स्वागत उद्बोधन वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. पूजा सिंह ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन एचओडी डा. अनिल कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यशाला में विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और शोधार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:56 pm

विधायक गौरीशंकर वर्मा ने क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया:किसानों को मुआवजे का भरोसा दिलाया, सर्वे के दिए निर्देश

लगातार हो रही भारी बारिश से जालौन जिले के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा स्वयं किसानों के बीच पहुंचे और खेतों में जाकर फसलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने गुरुवार को कोंच विकासखंड के ग्राम पहाड़गांव, भेपता और कमतरी में पहुंचकर जलभराव से क्षतिग्रस्त फसलों को देखा और प्रभावित किसानों से मुलाकात की। बारिश के बीच खेतों में पहुंचकर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किसानों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीमों को गांव-गांव जाकर फसलों की क्षति का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जा सके। सोमवार से शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार तक जारी रही। लगातार वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया है। जिन किसानों ने धान की खेती की थी, उनकी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। वहीं जिन किसानों ने चना, मटर, मसूर और सरसों की बुवाई की थी, उनकी फसलें भी जलभराव और मिट्टी बैठ जाने से बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि पानी निकलने से पहले ही खेत दलदल में बदल गए हैं, जिससे अगली बुवाई की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर पात्र किसान को शासन से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन को स्थिति का विस्तृत सर्वे तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि एक भी किसान सहायता से वंचित न रहे। किसानों ने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक सर्वे के बाद उन्हें शीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:56 pm

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने महिलाओं का हंगामा:पार्टी पदाधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया, नाम बताने की दी धमकी

आजमगढ़ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जिले के हरिऔध कला भवन में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा के इस महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंच पर जगाना मिलने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता महिलाओं का शोषण कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनका नाम भी सबको पता है। समय आने पर उनका नाम भी बताया जाएगा। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई शिकायत नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर भी समस्याओं का ना सुनने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और नेता महिलाओं को समझाते नजर आए। पर महिलाएं सुनने को तैयार नहीं थी। 10 महीने पहले जारी की गई थी फर्जी लिस्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के महिला सम्मेलन में जिस भाजपा की महिला नेत्री अनीता सिंह पर हंगामा करने का आरोप है। उनके बारे में भाजपा के नेताओं ने बताया कि 10 महीने पहले भाजपा नगर अध्यक्ष फर्जी दस्तखत से बनाया गया था। जिसकी पुष्टि चुनाव अधिकारी ने की थी और किसी तरह की नियुक्ति से पूरी तरह से इनकार किया था। आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यक्रम में मंच के फोरम में उन्हें जगह नहीं मिली थी। इसी को लेकर महिला ने हंगामा किया है। जिन महिला पदाधिकारी को मंच पर जगह मिली थी उनके नाम पहले से तय थे।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:53 pm

पुलिस ने शहीदों की स्मृति में किया वृक्षारोपण:कोंडागांव में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'एका मरम' कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

कोंडागांव पुलिस ने 30 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 'एका मरम-शौर्य की मिट्टी में रोपे एकता का वृक्ष' कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रक्षित केंद्र कोंडागांव में शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण के साथ संपन्न हुआ, जिसमें उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहीदों की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। साथ ही समाज में राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना भी इसका लक्ष्य रहा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपे और शहीदों के नाम पर स्मृति पौधे लगाए। कार्यक्रम में अधिकारियों ने संदेश दिया कि शहीदों की शौर्य भूमि में एकता और हरियाली का वृक्ष रोपना उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश की एकता और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं, जिसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:53 pm

बदायूं में पुलिस ने बहजोई सर्राफा व्यापारी को उठाया:12 दिन पहले किन्नर के घर हुई डकैती मामले में की कार्रवाई

गुरुवार को बदायूं पुलिस ने संभल जनपद के बहजोई कस्बा क्षेत्र के सर्राफा बाजार में छापेमारी कर एक सर्राफा व्यापारी को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई 12 दिन पहले एक किन्नर के यहां हुई डकैती के मामले में की गई है। बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाने की पुलिस दो गाड़ियों में दर्जनभर कर्मियों के साथ बहजोई पहुंची। पुलिस ने सर्राफा बाजार में एक दुकान पर अचानक छापा मारा और व्यापारी को हिरासत में लेकर तुरंत वहां से निकल गई। पुलिस की कार्रवाई इतनी तेज थी कि स्थानीय व्यापारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पुलिस जा चुकी थी। बताया गया है कि पांच दिन पहले भी पुलिस ने इसी व्यापारी के यहां छापेमारी की थी, लेकिन तब कोई नहीं मिला था। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में 12 दिन पहले एक किन्नर के यहां डकैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस एक आरोपी को अपने साथ लेकर आई थी, जिसने इशारे से सर्राफा व्यापारी की संलिप्तता बताई। इसी आधार पर पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लिया है। थाना बहजोई के कोतवाल संत कुमार ने बताया कि उन्हें सिर्फ इतनी जानकारी है कि फैजगंज बेहटा पुलिस ने किसी मामले को लेकर यह छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि बदायूं पुलिस ने लूट की घटना के संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आज उनके थाना क्षेत्र में आकर सर्राफा व्यापारी को अपने साथ ले गई।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:52 pm

5 माह के बच्चे का शव कब्र से निकाला:मऊगंज से रीवा भेजा; सिरप पीने के बाद हुई मौत, फॉरेंसिक जांच होगी

मऊगंज जिले में 5 माह के एक मासूम बच्चे की मौत के बाद अब उसका गुरुवार को शव कब्र से बाहर निकाला गया है। सर्दी-बुखार एवं श्वास लेने में तकलीफ थी जिसके लिए दवा ली, सिरप पीने के बाद हुई बच्चे की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। यह मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम खटखरी का है। जानकारी के अनुसार, खटखरी निवासी श्वेता यादव अपने 5 माह के बेटे को सर्दी-बुखार होने पर बिना किसी डॉक्टर की सलाह के विनोद मेडिकल स्टोर पहुंची थीं। बताया गया कि स्टोर संचालक ने बिना पर्ची के बच्चे को सिरप दिया था। मां की गोद में तोड़ा दम सिरप पीने के कुछ ही मिनटों बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने बिना किसी शिकायत के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था। हालांकि, जब यह मामला सुर्खियों में आया, तो प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर सील मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया और संचालक के खिलाफ बिना डॉक्टर की पर्ची पर दवा बेचने का प्रकरण दर्ज किया गया। अब बच्चे की मौत के वास्तविक कारणों की गहन जांच के लिए पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्र से बाहर निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा है। रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा शव इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि, “मामला पुलिस जांच के अधीन है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:51 pm

'SIR से होगी वास्तविक मतदाताओं की पहचान':टोंक कलेक्टर ने कहा- पात्र छूटे नहीं, अपात्र को शामिल नहीं होंगे देंगे; राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के द्वितीय चरण का शुभारंभ 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। इस संदर्भ में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। पात्र नागरिक छूटे नहीं इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। इससे कोई भी पात्र नागरिक छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल नहीं रहे। भारत के संविधान द्वारा मतदाता के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। इसके अनुसार व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए। वह 18 वर्ष से अधिक आयु का हो। निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदाता के लिए परिगणना प्रपत्र (ईएफ) तैयार किए जा रहे है। इनमें मतदाता के वर्तमान मतदाता सूची में दर्शाए गए आवश्यक विवरण शामिल होंगे। इसमें मतदाता का नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या आदि पूर्व मुद्रित रहेगा। बीएलओ प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरित करेंगे। बीएलओ 2002 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को अपने नाम या अपने रिश्तेदार के नाम के साथ मिलान एवं लिंक करने में सहयोग करेंगे। परिगणना प्रपत्र में मतदाता की पुरानी फोटो पूर्व मुद्रित रहेगी। इसके पास मतदाता को अपनी नवीनतम रंगीन फोटो परिगणना प्रपत्र पर चिपकानी होगी। डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूचियों देखी जा सकती है। पूर्व में की गई एसआईआर के सम्पूर्ण भारतवर्ष के डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। यहां मतदाता 2002 की राजस्थान की मतदाता सूची एवं अन्य राज्यों की सूचियां भी देख सकते हैं। बीएलओ भरे हुए परिगणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एईआरओ) को जमा कराएंगे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम तीन बार जाएंगे तथा उन्हें परिगणना प्रपत्र भरने में सहायता करेंगे। नोटिस जारी कर पात्रता की जांच की जाएगी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इसे मतदाता अपने स्तर पर ऑनलाइन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई भी दस्तावेज मांगे जाने की आवश्यकता परिगणना चरण के दौरान नहीं होगी। परिगणना प्रपत्र जमा कराने वाले समस्त मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। गणना पूर्ण होने के बाद गत एसआईआर से मिलान या लिंकिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा नोटिस जारी कर पात्रता की जांच की जाएगी। इसी के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। साथ ही अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के निर्णय से असंतुष्ट होने पर मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट) के पास अपील कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अपील की सुनवाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की जा सकती है। मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों एवं उनके प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका है। सभी राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट शीघ्र नियुक्त करना चाहिए। इन्हें आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षित भी किया जाएगा। बीएलए मतदाताओं तक विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी पहुंचाने, जनजागरण करने एवं मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहयोग देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बीएलए प्रतिदिन 50 परिगणना प्रपत्र प्रमाणित कर बीएलओ को जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा। ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किए गए अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृत एवं डुप्लीकेट नामों की सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद नागरिक अपने नाम जुड़वाने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मिलान एवं लिंक से वंचित मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। निर्वाचक के रूप में उनकी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए सांकेतिक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अंतिम एसआईआर से पहले उनके पूर्व निवास का पता लगाने के लिए सुनवाई होगी। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा दावों एवं आपत्तियों को प्राप्त कर उन पर निर्णय लिया जाएगा। कोई भी मतदाता अथवा बीएलए दावा एवं आपत्ति दर्ज कर सकता है। दावे और आपत्तियों के निपटारा की प्रक्रिया के उपरांत 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। हेल्पडेस्क स्थापित होंगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे। साथ ही विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग, बीमार एवं वंचित वर्गों की सहायता के लिए वॉलेन्टियर्स नियुक्त किए जा रहे हैं। ये मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करेंगे। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपनी जानकारी की पुष्टि करें ताकि भविष्य के चुनाव में उनका मताधिकार सुरक्षित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौंकरिया, डीईओ सुशील कुमार अग्रवाल, आईएनसी के हरिप्रसाद बैरवा, सीपी श्रीवास्तव, जर्रार खांन, भाजपा के प्रभु बाडोलिया, बीएसपी के सूरज एवं सीपीआईएम के अख्तर जंग उपस्थित रहे

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 8:49 pm