छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अवैध तरीके से रेत खनन कारोबार जारी है। इस बीच कांग्रेस विधायक का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रेत खनन और परिवहन के साथ ही कलेक्टर-SDM को पैसे देने की बात की जा रही है। विधायक ने अपने ऊपर आरोपों को खारिज करते हुए वायरल ऑडियो को AI जनरेट बताया है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिसंबर 2024 का है। अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेसी और अधिकारियों के बीच 10 लाख में डील हुई थी। वायरल ऑडियो में तत्कालीन कलेक्टर 3, एसडीएम 2 और विधायक को 5 लाख दिए जाने की बातचीत हो रही है। हालांकि, अभी तक इस ऑडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। वायरल ऑडियो पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का बताया जा रहा है। जबकि बात कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बताए जा रहे है। जिसमें एक का नाम रोशन भास्कर और दूसरे का नाम राजेश भारद्वाज बताया जा रहा है। जिसमें दोनों विधायक से पैसे के लेनदेन को लेकर बात करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है।
हाथरस में गुरुवार को प्रख्यात हास्य कवि पद्मश्री काका हाथरसी की जयंती और पुण्यतिथि एक साथ मनाई गई। उनका जन्म और निधन दोनों 18 सितंबर को हुआ था, जिसके चलते इस विशेष अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साहित्य प्रेमियों और समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।ब्रज कला केन्द्र और काका स्मारक आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण कृपा भवन, आगरा रोड पर एक मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्रज कला केन्द्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली, जबकि आशु कवि अनिल बौहरे ने इसका संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र बांठिया ने की।इस अवसर पर अनिल बौहरे ने काका हाथरसी के जीवन संघर्ष की गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि काका के पिता का निधन बचपन में ही हो गया था, जिसके बाद उनकी मां अशर्फी देवी उन्हें अपने मायके इगलास ले गईं। काका और उनके बड़े भाई भजनलाल का लालन-पालन ननिहाल में ही हुआ। यह भी बताया गया कि काका और वीरेंद्र तरुण कवियों का पहला दल था, जिसने विदेशी धरती पर काव्य पाठ किया।कवियों और संस्था सदस्यों ने काका हाथरसी की प्रमुख रचनाओं जैसे 'दहेज की बारात' और 'कॉलेज स्टूडेंट' का काव्यपाठ कर श्रोताओं को आनंदित किया। काव्यपाठ करने वालों में कवयित्री मीरा दीक्षित, रूपम कुशवाह, वीना गुप्ता एडवोकेट, बाला शर्मा, सुचेता ज़ोन, प्रेमसिंह यादव, श्याम बाबू चिंतन, विद्यासागर विकल, प्रभूदयाल दीक्षित प्रभू, गोपाल चतुर्वेदी, ग़ाफ़िल स्वामी, पं ऋषि कुमार कौशिक, पं अविनाश पचौरी, पूरन सागर, दीपक रफी, हेमेंद्र कुमार और जीवनलाल शर्मा प्रमुख थे। कार्यक्रम की व्यवस्था कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय और पीयूष अग्निहोत्री ने संभाली। सुरेंद्र बांठिया ने काका के संस्मरण सुनाए। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, मुरसान गेट स्थित संगीत कार्यालय पर भी काका हाथरसी की जयंती मनाई गई, जहां कार्यालय के प्रबंधक शरण गोपाल के साथ मनीष कुमार, सुधीर कुमार और मितेश कुमार उपस्थित थे। ओडपुरा स्थित काका हाथरसी स्मारक पर साहित्य प्रेमियों ने काका की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र शर्मा, शरद अग्रवाल, कवि दीपक रफी, लक्ष्मण ठाकुर, सूरजपाल सिंह और गोपाल प्रसाद मौजूद रहे।
औरैया में शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का अनवरत धरना प्रदर्शन आज नवें दिन भी जारी रहा। यह धरना 18 सितंबर 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। मंडल सचिव उमेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन का मुख्य कारण आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितताएं हैं। संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने धरने का नेतृत्व करते हुए बताया कि प्रधानाचार्यों द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उपस्थिति रविवार काटकर भेजी जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि नियमानुसार पूरे महीने की उपस्थिति भेजी जानी चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव राधारमण तिवारी, जिला महामंत्री सुनील कुमार राठौर, प्राचार्य अवनीश कुमार द्विवेदी, योगेश कुमार प्रधानाचार्य, गोविंद द्विवेदी, गौरव दुबे, अतुल कुमार पोरवाल, दिलीप कुमार बाथम, धर्मवीर, हेमंत सिंह, साहिल शर्मा, राजा भैया, संदीप कुमार, प्रीति द्विवेदी, डॉक्टर मंजरी पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, आलोक मिश्रा, रूपेश कुमार, राधा रानी और अजय कुमार कुशवाहा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बघवार-बाणसागर रोड पर हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर:पांच लोग घायल, तीन युवक गंभीर रूप से चोटिल
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिपराव चौकी के भैसरहा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। बघवार-बाणसागर रोड पर एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, ऑटो वाहन क्रमांक MP19 MZ 0953 और बाइक क्रमांक MP19 ZB 2951 भैसरहा गांव के पास टकरा गए। बाइक पर सवार बालकरण प्रजापति, राम विकास प्रजापति और मुन्ना प्रजापति गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, ऑटो में सवार दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो बाणसागर से बघवार की ओर जा रहा था, जबकि बाइक कंधवार से मैहर की दिशा में बढ़ रही थी। टक्कर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बाइक सवार तीनों गंभीर घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से रामपुर नैकिन अस्पताल भेजा गया। ऑटो में सवार दो अन्य घायल व्यक्ति किसी अन्य वाहन से इलाज के लिए रीवा रवाना हुए, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को टक्कर की मुख्य वजह माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
देवरिया जिले में धर्मांतरण के प्रयास के आरोप में एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर को गिरफ्तार किया गया है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के डुमरिया लाला गांव से जुड़े इस मामले में गौहर को जेल भेजा गया था। हालांकि, संबंधित युवती ने खुद सामने आकर धर्मांतरण की बात से साफ इनकार किया है। युवती ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में कहा कि उसने किसी भी प्रकार का धर्मांतरण नहीं किया है। उसने स्वीकार किया कि मंदिर में विवाह जरूर हुआ है, लेकिन वह और गौहर दोनों अपने-अपने धर्म का पालन कर रहे हैं। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी तरह के दबाव, प्रलोभन या लालच की बात पूरी तरह झूठी है। बुधवार को केस की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने जब युवती से पूछताछ की, तो उसने यही बातें दोहराईं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान धर्मांतरण की तैयारी से जुड़े कुछ साक्ष्य मिले थे, जिसके आधार पर गौहर को जेल भेजा गया था। बयान दर्ज करने के बाद युवती अचानक कहां चली गई, इसकी जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चूंकि युवती बालिग है, इसलिए वह स्वतंत्र है और कहीं भी रह सकती है। वहीं दूसरी ओर, युवती के परिजनों ने गौहर समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि युवती को बहकाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच, युवती और गौहर के बयानों में आए विरोधाभास ने पूरे प्रकरण को और पेचीदा बना दिया है।
बहराइच में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पैरोकार शिवदयाल सिंह चौरसिया की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन भर के संघर्षों पर चर्चा हुई। चौरसिया ने पिछड़ों और दलितों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आजीवन संघर्ष किया था। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने अपने संबोधन में स्व. चौरसिया को बाबा साहब अंबेडकर के बाद सामाजिक न्याय का दूसरा सबसे बड़ा योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि साइमन कमीशन से लेकर काका कालेलकर रिपोर्ट तक, शिवदयाल सिंह चौरसिया ने पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू ने उन्हें लोक अदालत का जनक बताया और एक अधिवक्ता के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, राम जी यादव, एडवोकेट आनंद प्रकाश यादव, पेशकार राव और विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव ने भी चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील निषाद ने किया। उपस्थित दीपक चौरसिया और ललित चौरसिया ने स्व. शिवदयाल सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के कई नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोंडा में 22 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए आज जिला पंचायत सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी यह बैठक 22 सितंबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत, जर्जर तारों को ठीक करने और साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के दौरान आयोजन समितियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मूर्ति विसर्जन घाटों का पहले से निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि विसर्जन के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को देने की अपील की, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। एसपी जायसवाल ने युवाओं और अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट करने से बचने को कहा, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ पुलिस बिना किसी हिचकिचाहट के कठोर कार्रवाई करेगी। पिछली बार हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर, सभी थाना अध्यक्षों को उन स्थानों पर अलग से पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लखनऊ में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान ध्रुव जुरैल ने चौका मार कर सेंचुरी जड़ी। 115 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से उन्होंने शतक बनाया। मैच के खत्म होने तक 132 बाल पर 113 रन बनाए। पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद रहे। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 178 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। पारी में 8 चौके लगाए। दोनों बल्लेबाज तीसरे दिन का न मैच खत्म होने तक नाबाद रहे। इस दौरान 247 गेंद पर 181 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। आस्ट्रेलिया के 532 रनों के जवाब में भारत ने 103 ओवर मैच में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 129 रन अभी पीछे है। बढ़त के लिए टीम की 130 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर बार्टलेट ने 15 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने जगदीशन को 35.3 ओवर में आउट किया। कूपर कॉनली ने साईं सुदर्शन को 58.3 ओवर में आउट किया। 11 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 46 रन बनाए। कोरी रॉकी चार्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर को 61.5 ओवर में आउट किया। कोरी ने 24 ओवर में 128 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके पहले दूसरे दिन अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट लियाम स्कॉट ने लिया था। ध्रुव जुरैल और देवदत्त में 181 रनों की पार्टनरशिप मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 116 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन ही अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन बनाकर स्टॉक की गेंद पर आउट हो गए थे। तीसरे दिन टीम का दूसरा विकेट एन जगदीशन के रूप में गिरा। वह 137 रन के स्कोर पर 113 बाल पर 64 रन बनाए। पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वह जेवियर बार्टलेट की गेंद पर जोश फिलिप के हाथों कैच आउट हुए। टीम का तीसरा विकेट 213 रन के स्कोर पर बी साईं सुदर्शन के रूप में गिरा। वह कूपर कॉनली की गेंद पर LBW आउट हुए। उन्होंने 124 गेंद पर 73 रन बनाए। पारी में 10 चौके लगाए। 222 रन के स्कोर पर टीम का चौथा विकेट गिरा। कप्तान श्रेयस अय्यर 13 बाल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वह कोरी रॉकी चार्ली की गेंद पर LBW आउट हुए। इसके बाद देव दत्त और ध्रुव जुरैल के बीच में 247 गेंद पर 181 रन की पार्टनरशिप हुई। तीसरे दिन 73 ओवर का मैच खेला गया।
बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र स्थित आमली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्रों से मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। गुस्साए छात्रों और ग्रामीणों ने गुरुवार को नमाना थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्रों के अनुसार बुधवार को स्कूल में प्रिंसिपल संपूर्णानंद ने कथित तौर पर कई छात्रों के साथ बेवजह मारपीट की। जब एक छात्र के बचाव में दूसरा छात्र आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने विशेष रूप से बैरवा जाति के बच्चों को निशाना बनाया और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। शिकायत में अर्जुन बैरवा, विशाल बैरवा, सोनम बैरवा, लक्ष्मी बैरवा, नव्या बैरवा, खुशबू बैरवा, प्रिंस बैरवा, धीरज बैरवा, बोनेश बैरवा, मोतीलाल बैरवा, दीपांशु बैरवा, अजय बैरवा, अक्षय बैरवा, अनुराग बैरवा, राजकुमार बैरवा, राहुल बैरवा और ललित सहित कई छात्रों के नाम शामिल हैं। छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल ने उन्हें घर पर शिकायत करने पर फेल करने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद गुरुवार सुबह करीब 40 से अधिक छात्र और ग्रामीण नमाना थाने पहुंचे और प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों की माता मंजू बाई ने बताया कि प्रधानाचार्य ने बच्चों को नौवीं कक्षा से आगे नहीं बढ़ने देने और फेल करने की धमकी दी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, प्रधानाचार्य डॉ. संपूर्णानंद सिंह ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा में एक छात्र को मॉनिटर बनाया गया था, जिसे अन्य छात्र पीट रहे थे। उन्होंने केवल छात्रों को अनुशासन में रहने के लिए कहा था। प्रधानाचार्य ने जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल या मारपीट करने से साफ इनकार किया और कहा कि कक्षा के अन्य छात्रों से इस बारे में पूछा जा सकता है।
मंदसौर की अफजलपुर पुलिस ने पिता की गला दबाकर हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 1 साल पहले अपने पिता की हत्या की थी। एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। साथ ही कहा कि पिता शराब पीकर मां से मारपीट करता था। हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच किसी कात को लेकर झड़प हुई थी। दरअसल 21 सितंबर 2024 को चौकीदार अर्निया गुर्जर ने सूचना दी कि समरथ पिता कारुलाल बलाई (45) निवासी अर्निया गुर्जर का शव पुराने गांव अथमना खला में पड़ा है। प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर लिगेचर के निशान पाए गए थे, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अफजलपुर थाने में धारा 103 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए जिसके बाद 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता के कोई प्रमाण नहीं मिले। एक दिन पहले हुआ था विवादजांच में साक्षी दिनेश पटवारी ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक समरथ बलाई का अपने परिवार के सदस्यों से विवाद हुआ था। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस का संदेह मृतक के परिजनों पर गहराया। गहन पूछताछ के बाद मृतक के बेटे गोपाल बलाई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बोला- पिता शराब पीकर झगड़ते थेगोपाल ने पूछताछ में कहा कि उसके पिता समरथ बलाई शराब पीने के आदी थे और रोजाना घर में झगड़ा करते थे। वे कृषि से होने वाली आय भी शराब पर खर्च कर देते थे और अक्सर उसकी मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करते थे। घटना वाले दिन भी समरथ ने शराब पीकर मां के साथ मारपीट की और उन्हें प्रताड़ित किया। इसके बाद वह शराब पीने के लिए अर्निया गुर्जर के अथमना खला में जाकर बैठ गया। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर गोपाल अपने पिता को समझाने गया, जहां विवाद बढ़ गया इसी दौरान गोपाल ने रस्सी से गला घोंटकर समरथ बलाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गोपाल बलाई को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इस मामले में आगे की सूक्ष्मता से जांच और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
गोंडा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत:बाग में मिला शव, गले पर निशान; परिजन जता रहे हत्या की आशंका
गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक का शव सागौन के बाग में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान भदैया गांव के जोगई पुरवा निवासी अर्जुन पांडे के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार अर्जुन पांडे का शव दोपहर करीब 3 बजे बाग में जमीन पर पड़ा मिला। उसके गले पर रस्सी के स्पष्ट निशान थे। हालांकि शव फांसी पर लटका हुआ नहीं था बल्कि जमीन पर था, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। परिजनों का आरोप है कि अर्जुन की गला घोंटकर हत्या की गई है और फिर शव को बाग में लाकर फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कटरा बाजार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद, उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं। कटरा बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच में जो निकल कर आएगा उसके आधार पर कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
गाजीपुर पुलिस ने जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ददरी घाट पर हुई, जहां से चोरी की गई एक चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने आज संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों को पकड़ा। उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज, अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई में शामिल थे। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सीमा देवी (39), पत्नी चंदन, निवासी ताजपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ; विमला (45), पत्नी अजय, निवासी चकिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ; और आंचल (20), पुत्री संजय, निवासी रजवापुर माफी, माहुल बाजार, थाना पवई, जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं के पास से 14 सितंबर को ददरी घाट से जिउतिया व्रत के दौरान चोरी किए गए एक सोने की चेन और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है। इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी इसी मामले से जुड़ा है, जो थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर में दर्ज है। गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देश के कानून एवं न्याय मंत्री व केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अजुन राम मेघवाल कल शुक्रवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह यहां आर्य कन्या डिग्री कालेज में आयोजित सार्थक स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गुरुवार देर शाम उनका प्रोटोकाल भी जारी कर दिया गया है। वह दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12.20 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर करीब एक बजे वह मुठ्ठीगंज स्थित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंच जाएंगे। शाम चार बजे वह इलाहाबदा विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां भारतीय संस्कृति और वैश्विक समरसता: गांधीवादी मूल्यांकन विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। शाम 6 बजे वह वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने गुरुवार को कहा कि खजुराहो के जावरी (वामन) मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की बहाली पर उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखाया गया है। गुरुवार को लंच सेशन के बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को राकेश दलाल की याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान CJI ने याचिकाकर्ता से कहा था, जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, जाओ उनसे प्रार्थना करो। बेंच में शामिल जस्टिस के विनोद चंद्रन ने सोशल मीडिया को एंटी-सोशल मीडिया कहा और बताया कि उन्हें भी ऑनलाइन गलत तरह से दिखाया गया है। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील संजय नूली ने कहा कि CJI के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाए गए बयान झूठे हैं। सॉलिसिटर जनरल बोले- सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है गुरुवार को अदालत में मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह CJI को 10 साल से जानते हैं और जानते हैं कि वह सभी धर्मस्थलों पर जाते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर बातें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती हैं। मेहता ने कहा, न्यूटन का नियम है कि हर क्रिया की समान प्रतिक्रिया होती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर हर क्रिया की जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया हो जाती है। वहीं, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी सहमति जताई और कहा कि सोशल मीडिया की वजह से वकीलों को रोज दिक्कत उठानी पड़ती है। देखिए जावरी मंदिर की 4 तस्वीरें... बीजेपी सरकार होने के बावजूद यह स्थिति दुखदयाचिकाकर्ता राकेश दलाल ने बताया कि उन्होंने 13 जून को यह जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें मुगलों के आक्रमण के दौरान खंडित हुई इस मूर्ति को बदलकर नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने निराशा जताई। याचिकाकर्ता राकेश दलाल हरियाणा के रहने वाले हैं राष्ट्रीय वीर किसान मजदूर संघ दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश दलाल मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं और देश में किसान और धार्मिक स्थलों के मुद्दों पर लगातार आवाज बुलंद करते हैं। खजुराहो के अलावा देश में जो अन्य ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं, वहां मौजूद खंडित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को ठीक कराने और मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू हो, इसके लिए प्रयास करते हैं। वह 5 साल पहले यह खजुराहो आए थे। यहां भगवान विष्णु की खंडित प्रतिमा देखकर उसके सुधार में जुट गए। इसके लिए इन्होंने खजुराहो के वामन जवारी मंदिर के बाहर कई बार अनशन भी किया और धार्मिक अनुष्ठान भी किए, जिससे स्थानीय लोग जागरूक हों। जीर्णोद्धार की मांग, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया थाजवारी मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान विष्णु की 7 फीट ऊंची मूर्ति का सिर नहीं है। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने इसके जीर्णोद्धार की मांग उठाई है। राकेश दलाल ने इस मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा था।
बारां शहर के पास नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। पाठेड़ा निवासी संजय मीना अपनी मां रुक्मणि बाई के साथ बारां जा रहा था, तभी भूलभुलैया चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सीआई योगेश चौहान ने बताया कि हादसे में मां-बेटे की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हालांकि, मृतकों के परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार किया है। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दावा किया कि जानबूझकर उनकी बाइक को टक्कर मारी गई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
संभल में ट्रैक्टर से इंजन उतारकर रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के थाना बबराला क्षेत्र के जिजौंड़ा डांडा गांव में हुई। कल्लू पुत्र रामपाल अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से इंजन उतारकर रख रहा था। इसी दौरान नौबत ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग घरों से बाहर आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटना से संबंधित कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। हालांकि, गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। कल्लू ने बबराला थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि इंजन रखने को लेकर हुए झगड़े में उनके बेटे रामवीर, बेटी पूजा, पत्नी शकुंतला और बहू राजकुमारी घायल हुई हैं। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
छतरपुर के नौगांव रोड स्थित किसान केंद्र पर गुरुवार को खाद वितरण के समय भारी अव्यवस्था फैल गई। अचानक बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस से धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क अवरुद्ध रही और दोनों ओर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और यातायात बहाल कराया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक किसान गुस्से में चप्पल उठाए दिखाई दे रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद का स्टॉक सोसायटियों में उपलब्ध नहीं है और इसे ब्लैक मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। देरी गांव के मानक लाल कुशवाहा ने बताया कि मंडी में खाद की बोरी 1400 रुपए तक बिक रही है। नेगवा गांव के कमलेश शुक्ला ने कहा कि सुबह से लाइन में लगे हैं, फिर भी खाद नहीं मिली। वहीं, सुकवा गांव के पप्पू पटेल 50 किलोमीटर दूर से आए लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि समस्या खाद की कमी नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों के एक साथ पहुंचने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि समझाइश देकर वितरण कराया जा रहा है। कृषि विकास अधिकारी रवि सिंह ने जानकारी दी कि जिले की 112 समितियों को पर्याप्त खाद भेजी गई है। वर्तमान में 21,121 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है, जिसमें 5,367 टन यूरिया, 2,005 टन डीएपी, 7,390 टन एनपीके और 6,146 टन एसएसपी शामिल हैं। अब तक 26,236 टन खाद का वितरण हो चुका है और जिले में 14 इफको डीलरों के पास भी स्टॉक मौजूद है। अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे नजदीकी सोसायटी में संपर्क करें, सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
पाली के अभिज्ञान ने जीत रजत पदक:राज्य स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट में हुआ सलेक्शन
पाली शहर के बापूनगर विस्तार में रहने वाले अभिज्ञान पंवार ने 69वें डिस्ट्रिक्ट लेवल अंडर 17 बेडमिंटन स्कूल इवेंट टूर्नामेंट और इंडिविजुअल दोनों में रजत पदक जीता। जिससे परिजन से लेकर टीचर्स तक खुश है। अभिज्ञान पाली शहर के एमएस कवाड़ स्कूल में 11वीं का स्टूडेंट है। उसके पिता राकेश पंवार ने बताया कि स्टेट लेवल पर उसका दूसरी बार चयन हुआ। अभिज्ञान जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट में पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। उसका सपना है कि बेडमिंटन में राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी बनकर देश का प्रतिनिधि कर पाली का और देश का नाम रोशन करे।
पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत नौगवा पकड़िया की अध्यक्ष संदीप कौर के पति संतोख संधू पर किसान नेता निसार शाह से मारपीट का आरोप लगाते हुए सुनगढ़ी थाने पर धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को हुए इस प्रदर्शन में करीब 100 कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्होंने संधू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। विवाद की शुरुआत यूनियन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निसार शाह और जुनैद नामक व्यक्ति के बीच हुई कहासुनी से हुई। निसार शाह ने अपने वार्ड की मस्जिद के इनवर्टर के लिए जुनैद से चंदा मांगा था। समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट इसी दौरान, आरोप है कि निसार शाह ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। निसार शाह के अनुसार, इस घटना का एक ऑडियो संतोख संधू तक पहुंचा। इसके बाद संधू ने गुरुवार को निसार शाह को अपने कार्यालय बुलाया। शाह का आरोप है कि वहां संतोख संधू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। निसार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप इस घटना के बाद ही किसान यूनियन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हंगामा किया। दूसरी ओर, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप कौर के पति संतोख संधू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पलटवार करते हुए निसार शाह पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। संधू ने इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपी है। थाना प्रभारी पवन पांडे ने बताया कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। निसार शाह ने मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि संतोख संधू ने गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन के कारण थाने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
बदायूं में दिनदहाड़े लाखों की चोरी:घर के ताले तोड़कर जेवर और नकदी पार, पुलिस जांच में जुटी
बदायूं में गुरुवार दोपहर एक घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के सदस्य वापस लौटे। यह घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी की है। शैलेंद्र सिंह का परिवार जयपुर में कार्यरत है, जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ यहां रहती हैं। चोरी उस समय हुई जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। बेटे आर्यन के अनुसार, उनकी मां मंजू देवी छोटी बहन के साथ दवा लेने बदायूं गई थीं, जबकि एक भाई स्कूल गया था और आर्यन भी घर से बाहर थे। दोपहर लगभग दो बजे जब आर्यन वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला तो सही था, लेकिन अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और एक कमरे का दरवाजा भी उखड़ा पड़ा था। अलमारी भी खुली मिली। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। टीम ने लगभग दो घंटे तक जांच की। फिलहाल, भुक्तभोगी परिवार चोरी हुए सामान की गणना कर रहा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बलिया में 8 क्विंटल गांजा जब्त:पुलिस-एसटीएफ ने दो तस्करों को पकड़ा, 83 लाख रुपये बताई जा रही कीमत
बलिया में पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 82 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के नेतृत्व में थाना नरहीं पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने भरौली गोलम्बर, एनएच-31 मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बक्सर, बिहार की तरफ से गाजीपुर जा रहे एक टाटा ट्रक में संदिग्ध सामान लदा है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने भरौली गोलम्बर के पास ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 8 क्विंटल 26 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजे को ट्रक में लदे 3 थ्री-सीटर और 6 सिंगल-सीटर सोफा सेट के नीचे छिपाया गया था।मौके से ट्रक चालक विष्णु खरवार (निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्दाबाद, गाजीपुर) और सुकुर अली (निवासी लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अरुणाचल प्रदेश और असम से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे।गिरफ्तार तस्करों के पास से दो कीपैड मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक आधार कार्ड, 7000 रुपये नकद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है।
गोरखपुर के रानीडीहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में PM नरेन्द्र मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व खजनी विधायक श्रीराम चौहान और विधायक प्रदीप शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी और कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। PM नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसी श्रृंखला में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई। PM मोदी का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोतविधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी का जीवन दर्शन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा को समर्पित किया है। गरीबों, शोषितों और वंचितों के उत्थान को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी है। दूरदर्शी सोच से तेज़ी से बढ़ा देश का विकासविधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि PM मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत की विकास गति अभूतपूर्व ढंग से आगे बढ़ी है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का मंत्र आज अंत्योदय की संकल्पना को साकार कर रहा है और देश को विकसित भारत की दिशा में ले जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने प्रदर्शनी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आम जन को PM मोदी के कार्यों और सरकार की उपलब्धियों से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने मोदी सरकार के प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में यह कार्यकर्ता थे शामिलइस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, साकेत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, संजय सिंह, हरिकेश राम त्रिपाठी, चन्द्रबाला श्रीवास्तव, जिला महामंत्री डॉ. आर.डी. सिंह, राजाराम कन्नौजिया, ब्रह्मानन्द शुक्ला, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, मंजू सिंह, रामानन्द यादव, डॉ. सदानंद शर्मा, रामउजागिर शुक्ला, ओमप्रकाश दूबे, भाजयुमो नीरज दूबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में अवैध शराब कारोबारी राजेंद्र कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने आबकारी टीम पर निजी लोगों के साथ मिलकर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करने और राजेंद्र की मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने देर रात ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवा दिया था, लेकिन परिजन सुबह तक पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं थे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की कि देर रात कार्रवाई करने वाली टीम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाए, तभी वे पोस्टमॉर्टम कराएंगे। अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मॉर्च्युरी पहुंचे, जहां सीओ सिटी मुनेश मीणा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी विकास सांगवान से मुलाकात की। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। एसपी सांगवान ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी ने बताया कि जिन निजी लोगों पर परिजन आरोप लगा रहे हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आबकारी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा की गई कार्रवाई की भी जांच की जाएगी। यदि जांच में कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण पोस्टमॉर्टम कराने पर सहमत हुए।सहमति बनने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में कौलारी थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यूनिवर्सिटी कर्मचारी ने महाविद्यालय की मान्यता और सह आचार्य की नियुक्ति के नाम पर 50 हजार रुपये घूस मांगे थे। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया। कैंट थाने ले जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। कुशीनगर के शिकायतकर्ता ने की थी कंपलेन कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संबद्धता अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक बृजनाथ सिंह (55) के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि बृजनाथ सिंह तमकुहीराज के रामपुर राजा के वैष्णवी महिला महाविद्यालय की मान्यता व सह आचार्य की नियुक्ति का अनुमोदन कराए जाने के एवज में 50 हजार रुपये मांगे थे। इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप कर अपराह्न करीब 3 बजे यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन कैंपस से बृजनाथ सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर कैंट थाने रवाना हो गई। जहां पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बृजनाथ सिंह तारामंडल सिद्धार्थ इन्क्लेव में परिवार के साथ रहते हैं।
लखनऊ के तीन भाई बहराइच सरयू में डूबे:भाई की पत्नी की दसवें में गए थे, जूते से पता चली घटना
लखनऊ के रहने वाले तीन युवकों की सरयू में डूबने से मौत हो गई। युवक बहराइच में दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने गए। इस दौरान नदी के पास घूमने चलने गए। काफी देर नहीं लौटे तो परिजनों से खोजना शुरू किया। नदी के पास जूते मिलने पर जानकारी हुई। गुरुवार को तीनों का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डबल पुलिया हैदर कैनाल नाले के किनारे राजाजीपुरम निवासी अजय कश्यप की पत्नी आरती की 8 सितंबर को मौत हो गई थी। जिसके दसवें का कार्यक्रम बुधवार को जरवल रोड कोतवाली कैसरगंज बहराइच में होना था। अंकुश के जीजा पुष्पेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ से अंकुश कश्यप (19) पुत्र हरि कश्यप, गोपी कश्यप (18) और अजय कश्यप (26) बहराइच गए थे। दसवें के बाद तीनों घूमते हुए सरयू नदी पर चले गए। काफी देर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान नदी के किनारे अजय का जूता मिला। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीमों ने तलाश शुरू की। गुरूवार को तीनों का शव नदी से मिला। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टोहाना के गोगा जाहरवीर मंदिर से नकदी चोरी:ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, सरिए से उखाड़े दानपात्र के लॉक
फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के रतिया रोड स्थित गोगा जाहरवीर मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। दो चोरों ने मंदिर परिसर में लगे तीन दान पात्रों को निशाना बनाया और हजारों रुपए की नकदी चुरा ली गई। शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुबह प्रधान को टूटे मिले ताले जानकारी के अनुसार मंदिर कमेटी के प्रधान ईश्वर सिंह के बेटे सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे, तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। इसकी सूचना तत्काल मंदिर कमेटी को दी गई। जिसके बाद कमेटी ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया। चोर सीसीटीवी में कैद मंदिर कमेटी सदस्य संजय ने बताया कि घटना देर रात करीब तीन बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में सिकंदर नामक व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ मंदिर में दाखिल होता दिखा। आरोपियों ने लोहे के सरिए का इस्तेमाल कर सभी दान पात्रों को तोड़ा और करीब बीस हजार रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए।
वाराणसी में बच्चों के लिए वृहद स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान स्वस्थ दृष्टि – उज्ज्वल भविष्य का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में अंधत्व को कम करना और उन्हें बेहतर दृष्टि प्रदान करना है। यह अभियान पीक विजन, सेवा फाउंडेशन, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और जिला प्रशासन, वाराणसी के संयुक्त सहयोग से संचालित हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, लहुराबीर, काशी विद्यापीठ में हुआ। इसकी अध्यक्षता वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने की।यह अभियान पूरी तरह से पीक विजन सॉफ्टवेयर पर आधारित है, जो 2017 से भारत में बच्चों की नेत्र देखभाल के क्षेत्र में कार्यरत है। स्मार्टफोन-आधारित यह तकनीक तेज, सटीक जांच के साथ-साथ रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध कराती है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट, जो नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहचान रखता है, देश से अंधत्व कम करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाता रहा है। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट 1950 से मध्य भारत में उच्च गुणवत्तापूर्ण नेत्र सेवाएं प्रदान कर रहा है।पीक विजन की ग्लोबल प्रोग्राम डेवलपमेंट हेड, डॉ. प्रिया मज़ारिया ने कहा, हमें श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और वाराणसी जिला प्रशासन के साथ सहयोग करके प्रसन्नता है। इस पहल से हम बच्चों के जीवन में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ला सकेंगे।मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने बताया, यह पहल हमारे संकल्प को दर्शाती है कि वाराणसी का प्रत्येक बच्चा उत्तम दृष्टि और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सके। सरकारी नेतृत्व, नवीन तकनीक और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जैसे विश्वसनीय संस्थानों के सहयोग से हम शिक्षा और स्वास्थ्य को साथ जोड़कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। इस अवसर पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सीईओ एवं ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, प्राचार्य श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न ब्लॉक प्रमुख और विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम वाराणसी जिले के सभी स्कूली बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, ट्रस्टी मनोज पंड्या ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुबीश कुय्यादियिल, हेड-सीसीओ द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में शशिकांत श्रीवास्तव (एबीएसए, अराजीलाईन), रामपूजन पटेल (एवीएसए, काशी विद्यापीठ) सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करा रही है। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इससे पहले डिप्टी सीएम बाराबंकी जिला अस्पताल भी पहुंचे थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और उनके तीमारदारों से भेंट कर केंद्र की व्यवस्थाओं और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्योंक्रमों से आमजन को सीधे लाभ पहुंचे, इस दिशा में हम बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर देश भर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन चिकित्सकीय इकाइयों पर पहुंचे। बाराबंकी जिला भी पहुंचे गुरुवार दोपहर वे बाराबंकी स्थित रफी अहमद किदवई जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सालय परिसर में संचालित ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही डिप्टी सीएम पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर भी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों एवं तीमारदारों से अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि परिसर में जलभराव बिलकुल न हो। साफ-सफाई का उचित ध्यान रखा जाए। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित उपचार मिले। दवाओं की कतई कमी नहीं है, कोई भी मरीज बिना इलाज के अस्पताल से नहीं जाए।
आजमगढ़ जिले में मत्स्य विभाग की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े कार्यक्रम के तहत जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ने का काम किया है निश्चित रूप से सराहनीय है। इस योजना का रिव्यू किया जा रहा है इसमें जो भी लापरवाही बढ़ातेगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी। सालार मसूद और औरंगजेब की बात करने वाले चले जाएं पाकिस्तान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से मुगल लुटेरे औरंगज़ेब और गाजी सालार को लेकर टिप्पणी की जा रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो भी उसे सोच के लोग रहेंगे उन्हें सब लुटेरा ही नजर आएगा। ऐसे लोगों को देश के लोगों ने भगाया है देश में आज भी सुहेलदेव और निषाद राज के वंशज हैं भारतीय संस्कृति को विखंडित करने वाले यह कौन लोग हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सरकार के मंत्री संजय निषाद का कहना है कि गाजी सालार और औरंगजेब के लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश चले गए हैं। राष्ट्रवादी बात करने वाला ही भारत में रहे। बीजेपी से रिश्ते को लेकर हुए सवाल पर सरकार के मंत्री संजय निषाद का कहना है कि भाजपा के छोटे नेता लगातार हमारे आदि टिप्पणी कर रहे हैं। इससे वोट खराब होगा। भाजपा में रहने वाले कुछ लोग भाजपा की ही हवा निकाल रहे हैं। कानून व्यवस्था में हुआ है सुधार गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा किए गए दुस्साहस इसके साथ ही युवक की हत्या के सवाल पर सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अपराध की जड़े गहरी थी। जिसे खत्म करने में समय लग रहा है। पिछली सरकारों की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है। अपराधों में कमी आई है। आज हमारे प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था। पहले की सरकारों में बड़ी संख्या में मुकदमों के आरोपी विधानसभा पहुंचने थे। पर आज डॉक्टर इंजीनियर और पढ़े-लिखे लोग विधानसभा पहुंच रहे हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार से शुरू होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों कर ली है। 19 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 66 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। यह परीक्षा प्रदेश की ये सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। 28 परीक्षा केंद्र बनाए इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के लिए अन्य जिलों के अभ्यर्थी आज शाम से आना शुरू हो जाएंगे। हालांकि बाहर के जिलों के अभ्यर्थी ज्यादा नहीं है। इसलिए रहने, खाने आदि की व्यवस्था बड़े स्तर पर नहीं करनी पड़ेगी। परीक्षा समन्वयक एडीएम रामरतन सौकरिया ने बताया- परीक्षा कल सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी। ऐसे में उन्हें 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 8 बजे से प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। उधर इन अभ्यर्थियों के लिए कई सामाजिक संगठनों से रहने की व्यवस्था भी है। सरकारी स्तर पर नगर परिषद की धर्मशाला आदि जगह इनके रहने की व्यवस्था की है। पेपर साथ नहीं ले जा सकेंगे टोंक समेत प्रदेश के 38 जिलों में शुक्रवार से चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें केवल ओएमआर शीट की कार्बन प्रति ही अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी। निर्धारित समय से एक घंटा ने पहले परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद कर दी जाएगी। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 2 पारियों में होगी परीक्षा प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा की प्रत्येक पारी में 11040 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 9 राजकीय परीक्षा केंद्र व 19 निजी कॉलेज व स्कूलों में बनाए गए केंद्र शामिल है। कंट्रोल रूम भी बनाया जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम से 28 परीक्षा केंद्रों तक पेपर वितरण के लिए प्रति पारी 14 पेपर कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 47 ऑब्जर्वर (प्रत्येक राजकीय संस्थान पर 1 व निजी संस्थान पर 2 आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए 5 सतर्कता दल का गठन कर प्रति पारी 1350 वीक्षक नियुक्त किए जा रहे है।
शिक्षक संघ के धरने में देशद्रोही बयान का VIDEO:महोबा में सरकार का तख्ता पलट करने की धमकी
महोबा जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ के एक धरने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। इस धरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धवर्रा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक सनातन रावत सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। शिक्षक संघ ने टीईटी को अनिवार्य किए जाने के फैसले के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया था। भाषण के दौरान शिक्षक सनातन रावत ने कथित तौर पर कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की माँगें नहीं मानीं, तो वे एक दिन में सरकार का तख्ता पलट कर देंगे। उन्होंने नेपाल में हुए तख्ता पलट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वे यह काम एक दिन में कर सकते हैं, जबकि नेपाल में तीन दिन लगे थे। शिक्षक के इस बयान के सामने आने के बाद जिले में माहौल गरमा गया है। वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों को देशविरोधी और आपत्तिजनक बताया जा रहा है, जो सरकारी सेवा में रहते हुए एक शिक्षक की जिम्मेदारी और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। यह मामला जिलेभर में सुर्खियां बटोर रहा है, और अब सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।
चंदौली पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा:10 सितंबर को महिला के घर से चोरी हुए आभूषण और नकदी बरामद
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को महेशुआ गांव के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार सेट सोने के आभूषण, एक बोरी चावल और 2500 रुपए नकद बरामद किए हैं। यह सामान 10 सितंबर को नई बाजार निवासी पूनम देवी के घर से चोरी हुआ था। पुलिस के अनुसार, 10 सितंबर को पूनम देवी के घर से पांच सेट सोने के आभूषण, पांच हजार रुपये नकद और एक बोरी चावल चोरी हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महेशुआ गांव के प्रमोद कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ मद्दर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की पहचान महेशुआ गांव निवासी प्रमोद कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ मद्दर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम अब इन चोरों के नेटवर्क को खंगाल रही है। इस कार्रवाई में सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, दरोगा विजय राज, सुरेश यादव, सुशील यादव और किशन कुमार शामिल रहे।
अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग:नौतनवा तहसील में नरसिंह पांडे का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
महराजगंज के नौतनवा तहसील परिसर में गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह धरना बस्ती के बहुचर्चित राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा है। पांडे के साथ उनके समर्थक और हियुवा कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नरसिंह पांडे ने बताया कि बस्ती के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने इसे न्याय व्यवस्था पर सवाल बताया।पांडे ने मांग की है कि अमरमणि त्रिपाठी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनकी सभी चल-अचल संपत्तियों की गहन जांच कराई जाए।नरसिंह पांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि धरने की सूचना सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी थी। धरने में हियुवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का नाम बस्ती के चर्चित राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल है। कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी न होने से हियुवा और कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और यह धरना कब तक जारी रहता है।
झांसी में बर्तन की दुकान में लगी आग:व्यापारी बोला-बिजली मिल नहीं रही, जनरेटर चलाया तो आग लग गई
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में बर्तन की दुकान में आग लगा गई। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यहां अन्य दुकानदारों को जानकारी हुई तो वह आग बुझाने पहुंच गए। इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में दुकान पर काम करने वाला एक कर्मी मामूली रूप से झुलस गया है। बता दें कि कोतवाली इलाके के बड़ा बाजार में मालिनों का तिराहा के पास अनिल नगरिया की नगरिया किचन गैलेरी के नाम से बर्तनों की दुकान दुकान है। यह दुकान उनका बेटा सूर्य नगरिया चलाता है। गुरुवार को दोपहर 4 बजे दुकान पर सभी कर्मी और मालिक बैठे हुए थे। वहीं, दुकान की बिजली सप्लाई जनरेटर से हो रही थी। अनिल नगरिया ने बताया कि अचानक दुकान के तार जलने लगे। देखते ही देखते तारों से उठी आग दुकान में फैलने लगी। आनन-फानन में सभी लोग दुकान से बाहर भागे और शोर मचाते हुए आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा कर लिया। यहां सभी अपनी दुकानों से अग्निशमन सिलेंडर लेकर नगरिया किचन गैलेरी पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद कुछ हद तक दुकानदारों ने आग को कम कर लिया। इसी बीच सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंच गईं। लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक बोले-बिजली विभाग के कारण लगी आग नगरिया किचन गैलेरी के मालिक अनिल नगरिया ने आग लगने का कारण जनरेटर गर्म हो जाने को बताया। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग और उसकी व्यवस्था को आग के लिए जिम्मेवार ठहराया। उनका कहना है कि सुबह से बिजली नहीं आ रही है। ऐसे में वह जनरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में जनरेटर गर्म हो गया था और उसी के चलते आग लग गई।
सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए धान खरीद केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने मंडियों में पेयजल, साफ-सफाई, बिजली, शौचालय, तुलाई मशीन, बोरी और तिरपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक डीसी सुशील सारवान ने गुरुवार को लघु सचिवालय में खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की खरीद समय पर और पारदर्शिता के साथ की जानी चाहिए। किसानों को उनकी फसल का भुगतान तय समय सीमा में हो, इसके लिए किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा आढ़ती आपस में समन्वय बनाए रखें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियां समय रहते पूरी करने और नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम को दिए मंडियों के निरीक्षण के निर्देश उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि खरीद सीजन की तैयारी को लेकर वे अपने से संबंधित मंडियों का निरीक्षण करें और अगर वहां किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसे तुरंत दूर करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धान खरीद सीजन के दौरान मंडियों में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, ताकि किसानों और आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही मंडियों में फसल का उठान समय पर करवाएं। सभी मंडियों में किसानों के लिए कैंटीन की व्यवस्था हो, जहां किसानों को 10 रुपये में खाना मिल सके। समर्थन मूल्य पर होगी फसलों की खरीद डीसी ने बताया कि जिले में धान की खरीद के लिए सात मंडियां अलॉट की गई हैं, जिनमें गन्नौर, गोहाना, सोनीपत, खरखौदा, कथूरा, कासंडी तथा जाखौली शामिल हैं। इसके अलावा बाजरे की खरीद के लिए तीन मंडियां अलॉट की गई हैं, जिनमें खरखौदा, सोनीपत व गोहाना की मंडी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कॉमन धान के लिए 2369 रुपए तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2389 रुपए प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा बाजरा 2775 रुपए प्रति क्विंटल तथा मक्का 2400 रुपए प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रात्रिय, नगराधीश डॉ. अनमोल तथा डीएफएससी मनीषा सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के औरंगजेब को कुशल शासक बताने वाले बयान को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में चौथे दिन गुरुवार को छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। इसी दौरान छात्रों को भनक लगी कि जिस कुलपति सचिवालय में ताला लगा है उसके अंदर लाइट बंद कर अंधेरे में 2 कर्मचारी काम कर रहे हैं तो इस पर छात्र भड़क गए। उन्होंने उन कर्मचारियों पर कुलपति की फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। छात्रों ने उन कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई। रजिस्ट्रार ऑफिस में छात्रनेता और कर्मचारियों के बीच माहौल गर्मा गया। छात्रनेताओं ने रजिस्ट्रार से शिकायत करते हुए तुरंत सचिवालय सील करने की मांग उठाई। इस दौरान एबीवीपी यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक, एबीवीपी इकाई सचिव गौतम बंधू, यूनिवर्सिटी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल और छात्रनेता त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने विरोध किया। विधायक इंदिरा ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से हालात जानेयूनिवर्सिटी मैन गेट पर 2 छात्रनेताओं की दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा इन छात्रों से मिली। उन्होंने मामले की जांच कर रही संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी से फोन पर बात की। कहा कि छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं, अन्य छात्र भी परेशान हो रहे हैं। मामले में जल्द जांच कर रिपोर्ट राज्यपाल को भेजें। ताकि कार्रवाई हो। इससे पहले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष उजागर सिंह भी यहां समर्थन देने पहुंचे। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेश खटीक, एनएसयूआई कार्यकर्ता कैलाश गुर्जर, अविकाश कुमावत, सूर्यपाल सिंह देवड़ा और रोहित पुरोहित भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सभी कॉलेज बंद, शैक्षणिक-प्रशासनिक काम ठप सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में चौथे दिन गुरुवार को भी आर्ट्स, लॉ, कॉमर्स, साइंस सहित सभी कॉलेज छात्रों ने बंद कराए। यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक के साथ प्रशासनिक काम भी पूरी तरह ठप रहा। सुबह छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
कौशांबी में गुरुवार दोपहर लगभग 2:30 बजे तेज गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हुई। यह बारिश अभी भी जारी है, जिससे जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।बारिश से पहले जिले का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो अब एक से दो डिग्री कम हो गया है। लगातार बारिश के कारण शाम तक तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। बीते सप्ताह भर से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है।तेज बारिश के कारण जिले के कई बाजारों की सड़कें जलमग्न हो गईं। आवश्यक काम वाले लोग ही बाजारों में दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार, कौशांबी में 20 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।इस बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। किसान रामजी, भुल्लन, शिव प्रकाश, प्रतीक चंद्र, राम खेलावन, सूरज दीन, बरमदीन और राम प्रसाद ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश धान की फसल के लिए अमृत के समान है।
गुरुग्राम में गूंगा-बहरा बनकर घरों में घुसकर चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी मकान की दिन में पहले रैकी करते और फिर मौका पाकर चोरी कर लेते। खासकर लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को चुराते हैं। इसके बाद इस सामान को अपने साथियों के पास चेन्नई भेज दिया जाता है। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में चोरी की 19 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है।क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से पकड़ेनौ सितंबर को एक व्यक्ति ने DLF फेज -3 थाना में शिकायत दी थी कि यू-ब्लॉक DLF फेज -3, गुरुग्राम में स्थित उसके मकान के अंदर घुसकर 02 लैपटॉप व 01 मोबाइल चोरी कर लिया गया। इस केस को क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 को सौंपा गया। पुलिस ने जांच करते हुए गुरुवार को दिल्ली के कालका गढ़ी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सी. बाबू और प्रभु के रूप में हुई। दोनों गांव बोड़ीगुटापल्ले, जिला चितौर (आंध्र-प्रदेश) के रहने वाले हैं।दिल्ली में रहते, गुरुग्राम फरीदाबाद में करते वारदात आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे आंध्र-प्रदेश के निवासी है और दिल्ली में किराए के कमरे में रहते है तथा अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाते है और चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते है।हाथ में डायरी और पर्ची रखतेचोरी के इरादे से ये घरों में घुसने के लिए गूंगे व बहरे होने का ढोंग करते और अपने हाथ में डायरी व पर्ची रखते है। दिन में ये गूंगे व बहरे होने का ढोंग करके घरों व पीजी में जाते है और इसी दौरान घरों की रैकी करते हैं।साथ सुथरे कपड़े पहनकर पहुंचतेउसके बाद ये मुंह पर मास्क लगाकर व साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सुबह जल्दी (03 से 04 बजे) रैकी वाले घरों में पहुुंचते और वहां से समान लैपटॉप, मोबाइल फोन चोरी कर लेते।चोरी का सामान चेन्नई बेचतेसामान चोरी करने के बाद चोरी किए सामान को ये चेन्नई में बेचने के लिए कोरियर के माध्यम से व इनके अन्य साथी ट्रेन के माध्यम से चेन्नई ले जाते हैं। ये चोरी किए हुए सामान के पार्ट्स निकालकर भी बेचते है।पांच साल से कर रहे हैं चोरियां आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में गुरुग्राम में चोरी की 19 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी पिछले 05 सालों से इस प्रकार से चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
चंदौली में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ:पीएम मोदी के विजन 2047 और संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाया गया
चंदौली के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में गुरुवार को 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। उनके कार्यों की चर्चा विश्व भर में हो रही है और भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने विजन 2047 का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत भारत आर्थिक, सामरिक और अन्य सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति करेगा। सिंह ने जोर देकर कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रधानमंत्री के इन्हीं लक्ष्यों और दृष्टिकोण को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और प्रदेश सरकारें अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर रही हैं, और जनता में भाजपा सरकार के प्रति सकारात्मक भावना है। इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
धनबाद पुलिस ने युवक को हथियार के साथ दबोचा:आपराधिक घटना से पहले कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद
धनबाद पुलिस ने बाघमारा के सोनारडीह ओपी क्षेत्र में एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई बढ़ई बस्ती शिव मंदिर के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है और वारदात की फिराक में है। सोनारडीह, बरवरा और मधुबन थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सोनारडीह निवासी रितिक शर्मा को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से सक्रिय था। प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस ने उसके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है, हालांकि अनुसंधान के हित में उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित वारदात टल गई। फिलहाल रितिक शर्मा से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे गिरोह की गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उदयपुर में कल 7 घंटे बिजली नहीं आएगी:मेंटेनेंस के चलते कटौती होगी, जानें कौनसे एरिया होंगे प्रभावित
उदयपुर शहर के कई इलाकों में 19 सितंबर को मेंटेनेंस के चलते बिजली निगम की और से बिजली बंद रखी जाएगी। सहायक अभियंता कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार शुक्रवार को 33/11 केवी पॉवर हाउस गायरियावास जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी। ये इलाके प्रभावित होंगे प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक गायरियावास, पुलिस लाइन, कृषि मंडी, सेक्टर 8, माली कॉलोनी, आवरीमाता कॉलोनी, रेती स्टेंड, आनंद विहार, जेसी बोस हॉस्टल रोड, पानेरियों की मादड़ी, कान-नगर, टेकरी, सेंट्रल एरिया में पावर कट रहेगा।
कानपुर देहात पुलिस ने कपिला पशु आहार फैक्ट्री से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 141 बोरी कपिला पशु आहार के साथ चोरी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन भी बरामद किया गया है। चोरी 5 सितंबर को रनियां स्थित कपिला पशु आहार फैक्ट्री में हुई थी। जहां से 240 बोरी पशु आहार चुराया गया था। पीड़ित की शिकायत पर 16 सितंबर को थाना रनियां में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मामले में बीएनएस की धारा 316(3) जोड़ी गई। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने 17 सितंबर को बारा टोल प्लाजा के पास से कैफी अहमद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से डीसीएम और 40 बोरी कपिला पशु आहार बरामद हुआ। पूछताछ में कैफी अहमद ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 101 बोरी पशु आहार अपने परिचित आशीष कुमार विश्नोई को 90 हजार रुपए में बेच दी थी। कैफी अहमद की निशानदेही पर, पुलिस ने आशीष कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया। उसकी गोदाम से 101 बोरी पशु आहार बरामद किया। बरामदगी के बाद मुकदमे में बीएनएस की धारा 317(2) की बढ़ोतरी की गई। कैफी अहमद ने बताया कि उसने कुछ बोरियां हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को कम दामों पर बेची थीं। आशीष विश्नोई ने स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर चोरी का माल खरीदा था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई से फैक्ट्री से चोरी हुए माल का एक बड़ा हिस्सा सुरक्षित कर लिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की सचिव रेखा यादव ने बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह और हाउसिंग बोर्ड स्थित वृद्धाश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत 11 बालक और देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाला 1 बालक उपस्थित मिला। सचिव यादव ने बालकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, अध्ययन व्यवस्था, शौचालय और स्नानघर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने विधि से संघर्षरत बालकों से उनके प्रकरणों और दैनिक दिनचर्या के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बालकों ने बताया कि उनके लिए योगा शिक्षक आते हैं, जिससे वे पूरे दिन स्वस्थ रहते हैं और उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछने पर बालकों ने बताया कि नाश्ते में पोहे, चाय, आलू-बैंगन की सब्जी और चपाती मिली थी। कुछ बालकों ने 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई जारी होने की जानकारी भी दी। इसके बाद सचिव रेखा यादव ने हाउसिंग बोर्ड स्थित वृद्धाश्रम का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी और वृद्धाश्रम प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम के रजिस्टर के अनुसार कुल 6 बुजुर्ग उपस्थित मिले। सचिव यादव ने बुजुर्गों को मिल रहे भोजन (डाइट चार्ट के अनुसार), स्वास्थ्य जांच, दवाइयां, चिकित्सकीय सुविधाएं और उनकी उचित देखरेख की जांच की। उन्होंने रसोईघर का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परखी। एक बुजुर्ग ने अपनी विकलांगता और पेंशन बनवाने की जानकारी देने पर सचिव यादव ने उन्हें सरकारी पेंशन योजना के तहत आवेदन भरकर पेंशन शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
जौनपुर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सांसद बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि समारोह के बाद जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताया। उन्होंने कहा कि चौरसिया पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष के प्रतीक थे और उन्होंने शोषित व पीड़ित वर्ग को संगठित कर उनके हक व अधिकार के लिए लड़ने का मार्ग प्रशस्त किया।पूर्व विधायक लालबहादुर यादव और चौरसिया समाज के नेताओं, जिनमें उमाशंकर चौरसिया, सुनील चौरसिया और धर्मेंद्र चौरसिया शामिल थे, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाकर चौरसिया समाज का सम्मान बढ़ा रहे हैं। नेताओं ने यह भी दोहराया कि चौरसिया समाज अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राहुल यादव, रुखसार अहमद, श्रवण जायसवाल, लाल मोहम्मद राईनी, नीरज पहलवान और रामू मौर्य सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, अरविंद चौरसिया, नंदलाल चौरसिया, रामजतन यादव समेत सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिले में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बगड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि ये लोग अपने बैंक खाते किराये पर देकर साइबर ठगों की मदद कर रहे थे। इन खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी की रकम इधर-उधर करने में किया जा रहा था। गिरफ्तार खाताधारकों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। साइबर अपराध पोर्टल से मिली लिस्ट भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर झुंझुनूं जिले से संबंधित कई शिकायतें दर्ज थीं। इन शिकायतों की जांच के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची पुलिस को सौंपी गई। इन खातों के जरिए ठगी की रकम के लेन-देन होने की आशंका जताई गई। पुलिस की पड़ताल और कार्रवाई जैसे ही बैंकों से खाताधारकों की डिटेल मिली, पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी। बगड़ थाने के थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। खाताधारकों का खेल – किराये पर खाते पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए खाताधारक अपने खाते साइबर अपराधियों को किराए पर देते थे। इन खातों से ठगी की रकम को एक से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता था ताकि असली ठग तक पुलिस आसानी से न पहुंच सके। कई मामलों में खाताधारक यह भी नहीं जानते थे कि उनका खाता किस तरह के अपराध में इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अधिकतर मामलों में पैसों के लालच में उन्होंने जानबूझकर यह काम किया। पूछताछ में सामने आएंगे बड़े खुलासे पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार खाताधारक केवल छोटे स्तर के सहयोगी हैं। इनके माध्यम से ठग बड़े स्तर पर लेन-देन करते थे। आगे की पूछताछ में यह खुलासा होने की संभावना है कि इनके खातों से अब तक कितने लाख रुपए की ठगी हुई और किस-किस गिरोह ने इनका उपयोग किया। इन्हें किया गया गिरफ्तार 1. सचिन गर्वा पुत्र महिपाल, जाति मेघवाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी घुमनसर खुर्द, थाना बगड़। 2. शिवम जांगिड पुत्र अनिल कुमार जांगिड, जाति जांगिड, उम्र 24 वर्ष, निवासी इस्लामपुर। 3. देव बुन्देला पुत्र संजय बुन्देला, जाति खटीक, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 12, बगड़। 4. अभिषेक पुत्र ताराचंद, जाति मेघवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 1, बगड़। 5. अभिषेक योगी पुत्र बनवारीलाल योगी, जाति योगी, उम्र 20 वर्ष, निवासी जाटावास, बगड़। 6. बंटी पुत्र प्रभुदयाल, जाति मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी खुडाना। 7. अजय पुत्र प्रहलाद, जाति मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुडानिया, थाना बगड़।
मोटर और केबिल चोरी करने वाले चोर पकड़े गए:पुलिस ने सामान किया बरामद, अन्य वारदातों का किया खुलासा
चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही वारदातों के बीच पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने कुएं से पानी की मोटर, केबिल और गन्ने के रस निकालने वाली चरकी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे चोरी की गई चरकी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 2 सितंबर की मध्य रात्रि को मिर्चाखेड़ी गांव निवासी ओंकार लाल गुर्जर के कुएं से अज्ञात चोर पानी की मोटर और केबिल चुरा ले गए थे। इस संबंध में पीड़ित की रिपोर्ट पर मंगलवाड़ थाने में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। बस स्टैंड के पास घूम रहे थे, दो संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार जांच के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम में एएसआई प्रेमनाथ, हेड कांस्टेबल भैरूलाल, कांस्टेबल टंवरसिंह, मनोहर सिंह, श्रीभान सिंह, गजेन्द्र सिंह, उम्मेदसिंह, शान्तिलाल, गोमाराम और भैरूलाल शामिल थे। टीम ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की और लगातार प्रयास करते हुए एक मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक मोरवान बस स्टैंड के पास घूम रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 वर्षीय सम्पतलाल पुत्र बापूलाल बावरी निवासी छीपाखेड़ा, थाना मंगलवाड़ और 23 वर्षीय पप्पू उर्फ विजयराज पुत्र गंगाराम बावरी को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में स्वीकार की अन्य चोरियां पूछताछ के दौरान दोनों ने मिर्चाखेड़ी गांव से कुएं की पानी की मोटर और केबिल चुराने की वारदात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में और भी खुलासे किए। उन्होंने स्वीकार किया कि करीब दो महीने पहले दोनों ने मिलकर सड़क किनारे रखी गन्ने का रस निकालने वाली चरकियां चुराई थीं। इसके अलावा, करीब 12 दिन पहले उन्होंने मिर्चाखेड़ी गांव में चोरी की थी और लगभग 7 दिन पहले सांवरियाजी मेले के दौरान मीरा चौक से बजाज कंपनी की प्लेटिना मोटरसाइकिल भी चुरा ली थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार और चोरी की गई चरकी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस अब इनसे और पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
शारदीय नवरात्र इस वर्ष 22 सितंबर से शुरू होंगे। इस पर्व को लेकर शहर सहित पूरे अंचल में उत्साह का माहौल है। भक्त जहां माता की आराधना की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं घटस्थापना के लिए पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं। आयोजन समितियां गरबा पंडालों की सजावट में व्यस्त हैं।पंडालों में माता की प्रतिमाओं की घटस्थापना के लिए धारनाका क्षेत्र में मूर्तिकारों द्वारा आकर्षक और मनमोहक प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार हेमंत प्रजापति ने बताया कि इस साल 15 फीट ऊंची प्रतिमाएं बनाई गई हैं। कुछ मंडलों ने अपनी पसंद के अनुसार माता के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाएं तैयार करवाई हैं, जिनमें शेर पर सवार मां दुर्गा, दुष्टों का संहार करती मां कालिका और अष्टभुजाओं वाली मां जगदम्बा शामिल हैं। ये प्रतिमाएं भक्तों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।प्रजापति ने यह भी बताया कि मूर्तियां लकड़ी के स्ट्रक्चर पर लकड़ी के बुरादे और गुजरात के पोरबंदर से विशेष तौर पर मंगाई गई मिट्टी का उपयोग करके तैयार की गई हैं। खंडवा, खरगोन, मंदसौर, धार, इंदौर और नीमच सहित अन्य जिलों से भी भक्तों ने इन मूर्तियों की बुकिंग की है।शहर के गोकुलगंज क्षेत्र में कैला माता समिति इस साल नवरात्र में स्वर्ण महोत्सव मनाएगी। समिति अपने 50वें वर्ष में विशेष आयोजनों की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गोकुलगंज से लेकर धानमंडी क्षेत्र तक हर घर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की व्यवस्था की जा रही है। इधर, मूर्तियों के सूखने के बाद अब उनकी रंगाई का काम अंतिम चरणों में है। मूर्ति कलाकारों ने बताया कि मूर्ति बनने के बाद विभिन्न रंगों से वस्त्र, आभूषण, शस्त्र, सिंह और शीश सहित अन्य भागों की रंगाई की जा रही है। माता की आराधना के लिए मंदिरों में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिनमें जगमग रोशनी की व्यवस्था प्रमुख है। शहर के काली माता मंदिर, जामगेट स्थित पार्वती माता मंदिर, मानपुर स्थित आशापूर्णा माता मंदिर, किशनगंज स्थित काली माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में नवरात्र के दौरान विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गांव नखड़ौला में सफाई मित्रों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट वितरित की। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत यह पहल की गई है। गुरुवार से शुरू हुए इस वितरण कार्यक्रम में 100 सफाई कर्मचारियों को किट प्रदान की गईं। सफाई मित्रों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त हितेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने सफाई मित्रों को पीपीई किट के महत्व और उसके सही उपयोग के बारे में जानकारी दी, ताकि उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि सफाई मित्रों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि स्वस्थ सफाई मित्र ही अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से कर सकते हैं। मेयर ने सफाई कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे काम के दौरान किट में मौजूद सभी सुरक्षा उपकरणों का नियमित रूप से उपयोग करें। किट में ये आवश्यक उपकरण शामिल वितरित की गई पीपीई किट में रिफ्लेक्टर जैकेट, टोपी, मास्क, फेस शील्ड और बॉडी कवर जैसे आवश्यक उपकरण शामिल हैं। निगम की ओर से सभी कर्मचारियों को यह किट उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी कर्मचारी को किट नहीं मिली है, तो वे एसओ महावीर सोढ़ी या अपने इलाके के एसआई से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में पार्षद पिंकी, एसओ महावीर सोढ़ी, स्वच्छ भारत मिशन की विशेषज्ञ जैनिथ चौधरी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
मेरठ तेजगढ़ी चौराहे में मिला घायल अजगर:सीसीएसयू के छात्रों ने जाकर बचाया, वनविभाग की टीम को सौंपा
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर घायल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को यहां चौराहे पर एक घायल अजगर दिखा। अजगर को देखकर आसपास हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा सहित अन्य युवक भी पहुंच गए। लोगों ने अजगर को देखा इसके बाद वनविभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर ले गए।
बलरामपुर में लोगों में बाढ़ व कटान का खतरा:तटवर्ती क्षेत्रों में हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न
बलरामपुर में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश और नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा के कारण राप्ती नदी और पहाड़ी नाले उफान पर हैं। इससे राप्ती के तटवर्ती गांवों में बाढ़ और कटान का खतरा बढ़ गया है। नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। जिससे हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों को लागत डूबने का डर सता रहा है। राप्ती नदी के तटवर्ती गांवों में कटान नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर स्थित लौकहवा डिप पर आवागमन बाधित हो गया है। हालांकि, लोग जान जोखिम में डालकर भी इस मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हैं। इस डिप के दोनों ओर की हजारों हेक्टेयर धान की फसलें पानी में डूब गई हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। राप्ती नदी के तटवर्ती गांव जैसे चौका कला, टेंगनहिया मानकोट, सेमरहना और डबकी में तेजी से कटान हो रहा है। इसके चलते लोगों की कृषि भूमि नदी में समाहित होती जा रही है। आवागमन के रास्ते बाधित हो गए स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रशासन ने पहले कटान रोकने के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए थे। राप्ती नदी के अलावा, खरझार पहाड़ी नाले में बार-बार आ रहे उफान के कारण लगभग एक दर्जन गांवों के घरों में कीचड़ और मलबा भर गया है। इन गांवों में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है और आवागमन के रास्ते बाधित हो गए हैं। सीजन के अंत में बाढ़ का डर लोगों को सता रहा है। बीते दिनों जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और गुरुवार को सदर एसडीएम ने लौकहवा डिप का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा न करने की सलाह दी है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और नदी के जलस्तर पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
जालोर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में गुरुवार को लोगों ने नौसरा थाने से गुमशुदा युवती के वापस लाने और साथ लेकर गई गहनों को बरामद करने के मामले में ज्ञापन दिया। वहीं बागरा थाना क्षेत्र के बैरठ गांव पीड़िता नेहा राजपुरोहित पत्नी अशोक कुमार की भूमि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से कुछ लोगों ने हड़प ली। इसे लेकर भी थाने में जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी थी। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया और नहीं अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई हैं। जिससे मामले दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। थानों से हटाने की मांग की इसके साथ ही उन्होंने सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नौसरा थानाधिकारी पन्नालाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थानों से हटाने की मांग की। शिवसेना (UBT) जालोर को लगातार पीड़ितों की शिकायतें मिल रहीं थी। इस दौरान अनवर खान (जिला उपप्रमुख), बाबूलाल देवासी झूमी देवी, शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, कूया राम माली, कैलाश माली, कमलेश, रमेश गहलोत, गोपा राम माली, पूनमा राम माली, जेठमल माली, गुलाबी देवी, सोरम देवी, दुर्गा राम, कपूरा राम, चुन्नीलाल पुरोहित व देवऋषि पुरोहित समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बस स्टैंड के सामने नाली पर बना अतिक्रमण हटाया:शिवपुरी में जलभराव से परेशान रहवासियों ने की थी शिकायत
शिवपुरी शहर के बस स्टैंड के सामने बनी एक बिल्डिंग की वजह से आसपास की कॉलोनी में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। दरअसल, भवन मालिक ने भवन निर्माण के दौरान नाली पर चबूतरे का निर्माण कर लिया था, जिससे पानी की निकासी रुक गई थी। रहवासियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की थी। शिकायत के बाद गुरुवार को नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से नाली के ऊपर बने निर्माण को तोड़ दिया। अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि नाली पर कब्जे के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी और कॉलोनी में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। रहवासियों का कहना था कि जलभराव के चलते बीमारियां फैलने लगी थीं। कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब पानी की निकासी सुचारू होगी और कॉलोनीवासी राहत महसूस करेंगे।
मेरठ की IIMT यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए आने वाले समय और गीता की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का युवा भ्रमित होता दिखाई दे रहा है। मार्गदर्शन ही मुख्य उद्देश्यबजरंग दल में विभिन्न पदों का दायित्व कर चुके बलराज डूंगर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओं को धर्म और गीता के प्रति जागरूक करना है। आज का युवा ही कल का भविष्य है अगर हमने इनको सही मार्गदर्शन दे दिया तो निश्चित रूप से आने वाला भारत और भी बेहतर होगा। गोल्डन पीरियड है युवा अवस्थागीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि किसी भी मनुष्य के जीवन की स्वर्णिम अवस्था यानि उसके जीवन का गोल्डन पीरियड उसकी युवा अवस्था ही होती है। इस समय में अगर सही मार्गदर्शन उसको मिल जाए तो उसका जीवन सुधर जाता है और अगर इस अवस्था में वह भटक जाए तो निश्चित रूप से उसका आगे का जीवन भी गलत राह की और चला जाता है। नशे की और बढ़ रहा युवाउन्होंने कहा कि आज का युवा बिन वजह का तनाव लेता है औश्र उसको कम करने के लिए नशे का सहारा लेता है। इससे न सिर्फ वह अपना रास्ता भटक रहा है बल्कि अपना शरीर, अपने परिवार की उम्मीदों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। भगवत गीता से सीखें युवाउन्होंने कहा कि गीता पूरी मानवता का श्रंगार है लेकिन हम इसे सिर्फ यहीं तक सीमित रखते हैं कि अगर कोई वृद्व अवस्था में है तो उसे अब इसके माध्यम से अपना समय व्यतीत करना चाहिए। ऐसी विचारधारा के कारण ही आज का युवा गीता के मूल सिद्वांतों से दूर होता जा रहा है। जो पास उसी कदर नहीं कर रहे लोगस्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि आजकल युवाओ में खासकर सबकुछ पाने की होड लगी है, इस चक्कर में वह उसकी कदर नहीं कर रहा है जो ईशवर ने उसको दिया है। समय से पहले सब कुछ हासिल करना और इसी लालच में गलत रास्तों का चुनाव करना ही इस समय की सबसे बड़ी भूल है।
सूरजगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम चौराड़ी अगुणी स्थित एक होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने, होटल कर्मचारी के साथ मारपीट करने और मंथली मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भवानी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और सुरेंद्र सिंह उर्फ धोलु पुत्र बिशन सिंह, दोनों निवासी चौराड़ी अगुणी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में तीसरे आरोपी प्रदीप पुत्र समुद्र सिंह समेत 10-11 अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिनकी तलाश जारी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया सूरजगढ़ थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक ताराचंद को सौंपी। इसके बाद थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके में दबिश देकर और पुख्ता आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में और भी आरोपी शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप पुत्र समुद्र सिंह समेत अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 20 हजार मंथली मांगी थी बडबर निवासी सुभाष शर्मा ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सुभाष ने बताया कि वह चौराड़ी अगुणी से बडबर जाने वाली सड़क पर स्थित गौरव वाटर पार्क नामक होटल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। 3 जुलाई 2025 की रात करीब 9 बजे वह होटल के बाहर मौजूद था। उसी दौरान प्रदीप और भवानी सिंह होटल पहुंचे और उससे 20 हजार रुपए मासिक मंथली देने की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि बिना पैसा दिए होटल नहीं चल पाएगा। होटल में तोड़फोड़-मारपीट परिवादी ने रिपोर्ट में लिखा कि अगले दिन 4 जुलाई को प्रदीप, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह उर्फ धोलु और उनके साथ 10-11 अन्य लोग होटल पर आ धमके। आते ही उन्होंने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने गल्ले में रखे 48 हजार रुपए निकाल लिए और पुनः धमकी दी कि जब तक 20 हजार रुपए मासिक नहीं दिए जाएंगे, होटल चलने नहीं देंगे।
बांदा में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारियों को दुर्गा पंडालों तथा प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ढीले तारों और खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक कराने का आदेश दिया गया। जल निगम के अधिशासी अभियंता को टूटी सड़कों की मरम्मत और जलापूर्ति की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही विसर्जन स्थलों पर नदी किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सड़कों पर बने गड्ढों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को नरेनी क्षेत्र में मेडिकल टीम और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत तारों के नीचे अथवा ट्रांसफार्मरों के आसपास किसी भी प्रकार के दुर्गा पंडाल न लगाए जाए। विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पंडालों का निरीक्षण कर अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों और उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने तथा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को परंपरागत रूप से दुर्गा पंडाल स्थापित करने और त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा।पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों और बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों (SHO) को दो दिनों के भीतर दुर्गा पंडालों के स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पंडालों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए शांति कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्योहार को शांतिपूर्वक और भाईचारे से कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बांसवाड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की अहम बैठक ली। बांसवाड़ा पहुंचे डीजीपी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और डीआईजी सुरक्षा अजय सिंह राठौड़ वीसी में मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव बांसवाड़ा पहुंचे। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के साथ एनपीसीएल के अधिकारी भी मुख्यमंत्री की वीसी में शामिल हुए। अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया सीएम भजनलाल शर्मा वीसी के जरिए पीएम मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कार्यों पर चर्चा की। वीसी के बाद सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल व नापला में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने रवाना हुए। शाम को सभी अधिकारी त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। बांसवाड़ा दौरे पर प्रधानमंत्री का त्रिपुरा सुंदरी मंदिर भी पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
श्योपुर जिले के विजयपुर में गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। गोपालपुर से विजयपुर आ रहे तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे। डाबीपुरा के पास बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिवाइडर से निकले लोहे के एंगल ने एक युवक के पेट को बुरी तरह से फाड़ दिया, जबकि दूसरे युवक को पैर और छाती में गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही समाजसेवी आशु शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों कृष्णा आदिवासी (20) और कल्लू आदिवासी (30) को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। तीसरा युवक अज्जू (12) विजयपुर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर से निकले लोहे के एंगलों को ठीक न किए जाने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अयोध्या पुलिस ने निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय सिंह उर्फ विपिन सिंह और नीतू सिंह शामिल हैं। पूरा कलंदर थाना पुलिस टीम ने सरियावा चौराहे मार्ग से इन दोनों को पकड़ा। इन पर स्थानीय थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 41,500 रुपये नकद और एक नीले रंग की बलेनो कार यूपी 32 क्यूएफ 9039 बरामद की है। यह बरामदगी ठगी के पैसे और संपत्ति से संबंधित बताई जा रही है। पूरा कलंदर थाने में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज आरोपी अजय सिंह उर्फ विपिन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कन्हई पुर थाना छावनी जनपद बस्ती हाल पता बल्ला का पुरवा सुरियावां थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या और आरोपी नीतू सिंह पत्नी राजा मान सिंह निवासी ग्राम सरियावा थाना पूरा कलंदर अयोध्या का आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ पूरा कलंदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण चंद यादव, महिला उपनिरीक्षक बीना पाण्डेय, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह सलीम कुमार यादव शामिल रहे। सूत्रों की माने तो क्षेत्र का एक दरोगा पर्दे के पीछे से कार्य कर रहा था। जिसकी खामियों के चलते नीतू सिंह की जमानत जल्दी हो गयी थी। जिसपर अभी जांच चल रही है। जिला पंचायत सदस्य मान सिंह पर अभी लिखे सारे मुकदमे की जांच ऐस आई टी के गठन पर अब क्राइम ब्रांच कर रही है। लेकिन मामले में अभी कितने पर्दे की पीछे राजा मान सिंह के मददगार है। जांच का विषय है। लेकिन एक बात तो तय है प्रशासन ने अब ठान लिया है कि राजा मान सिंह के काले साम्राज्य का पतन हर हाल में करके मानेंगे।
डीडवाना के गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज के सहायक आचार्य बाबूलाल गेदर ने डॉ. ऑफ फिलॉस्फी (पीएच.डी.) की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। गेदर ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के लेखा एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग से अपना शोध कार्य पूरा किया। उनका शोध विषय “जनसमूह-वित्तपोषण एक अनुभवजन्य अध्ययन” था, जिसे डॉ. शिल्पा लोढ़ा के निर्देशन में संपन्न किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा गोदारा ने बाबूलाल गेदर को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह न केवल महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
पंजाब और हरियाणा में ऑर्गेनिक खेती के नाम पर किसानों से 100 करोड़ से ज्यादा रुपए ठगने वाली कंपनी का पर्दाफाश हुआ है। यह कंपनी जनरेशन ऑफ फार्मिंग है, जिसने पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में अपने महंगे आउटलेट भी खोल रखे हैं। इस कंपनी की ठगी के संबंध में खन्ना के समराला थाना में 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें अवतार सिंह निवासी खीरनियां (समराला), बिक्रमजीत सिंह निवासी गहलेवाल (समराला), जितेंद्र सिंह उर्फ कमल ग्रेवाल निवासी मंडी गोबिंदगढ़, अमित खुल्लर निवासी नवां पूरवा फरीदकोट रोड फिरोजपुर, हरप्रीत सिंह निवासी गहलेवाल (समराला) को गिरफ्तार कर लिया गया है। परविंदर सिंह निवासी बैणा बुलंद (फतेहगढ़ साहिब) जसप्रीत सिंह निवासी जलनपुर (समराला) और सतविंदर सिंह सोना निवासी अमलोह (फतेहगढ़ साहिब) फरार हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने 1 जून 2025 को खन्ना के समराला रोड पर निजी पैलेस में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम किया था, जिसमें पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा पहुंचे थे और कंपनी की सराहना की थी। पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पीपुलिस ने लुधियाना के बाबा नंद सिंह नगर फुलांवाल के रहने वाले जोगिंदर कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जोगिंदर ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे और उसके जीजा को झांसे में लेकर ठगी मारी। उन्हें कहा गया कि कंपनी जनरेशन ऑफ फार्मिंग में जितनी ज्यादा रकम लगाई जाएगी उतनी ज्यादा इनकम होगी। इसके बाद जोगिंदर व उसके जीजा मनोज कुमार ने 26 मार्च 2025 को 25 लाख 75 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए। इसमें 3 लाख रुपए उन्हें वापस किए गए। बाकी ठगी मार ली गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस कंपनी ने पंजाब व हरियाणा में ऐसे ही लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपए कंपनी में लगवाकर इनसे ठगी मारी। अब तक यह ठगी 100 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। न ही कोई पीड़ित सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटॉप भी बरामद किए।
नर्मदापुरम जिले में भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर से अलग-अलग मुलाकात कर किसानों की समस्या बताई। संगठन पदाधिकारियों ने प्रमुख तत्कालील समस्या डीएपी-यूरिया की किल्लत को रखा। दोनों संगठन ने अपने पत्र में डीएपी और यूरिया को डबल लॉक गोदाम के साथ सेवा सहकारी सोसायटियों से भी नगद वितरित करने की मांग की। सोसायटियों से नगद भुगतान होगा तो डबल लॉक गोदामों पर किसानों की भीड़ नहीं लगेगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे के नेतृत्व में संगठन ने पत्र सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा जिला अध्यक शिवराज राजोरिया के नेतृत्व में पत्र दिया गया। इसके बाद किसान संगठनों की अपर कलेक्टर के साथ बैठक भी हुई। जिसमें किसान पदाधिकारियों ने किसानों की अलग अलग समस्याओं को रखा। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने कहा समर्थन मूल्य पर मूंग बेचे दो महीने हो गया है। लेकिन कुछ किसानों को अबतक मूंग का भुगतान नहीं हुआ। जिसे जल्द कराया जाए। भारतीय किसान यूनियन ने रखी यह मांग राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने रखी यह मांग
गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग खुद को रिलायंस गैस, इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों से गैस एजेंसी और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। ADCP क्राइम पियूष कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों – राहुल यादव, शुभम सिंह चौहान, हेमेन्द्र और रविन्द्र कुमार को विजय नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 6 चेकबुक, 1 पासबुक, 8 एटीएम कार्ड, 337 फर्जी गैस एजेंसी के लेटर और एक होंडा अमेज कार बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले निजी नौकरी करते थे, लेकिन जल्दी पैसे कमाने के लालच में ठगी के इस धंधे में उतर आए। ये लोग Quikar और सोशल मीडिया से लोगों का डेटा जुटाते थे और फर्जी आईडी से सिम निकालकर कॉल करते थे। खासकर दक्षिण भारत के लोगों को निशाना बनाया जाता था। राहुल और शुभम नकली नामों का इस्तेमाल करते और व्हाट्सएप पर सरकारी वेबसाइट के फोटो और फर्जी लेटर भेजकर लोगों को विश्वास दिलाते थे कि उन्हें गैस एजेंसी मिलेगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने 7 राज्यों – चंडीगढ़, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में अब तक 11 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया और करीब 30 लाख रुपये की ठगी की। सबसे बड़ी ठगी राजस्थान के राजकुमार मीना और केरल के अनूप से की गई, जिनसे लाखों रुपये हड़पे गए। गिरफ्तार आरोपियों ने माना है कि उन्होंने अब तक 700 से ज्यादा फर्जी गैस एजेंसी आवंटन लेटर बनाकर लोगों को धोखा दिया। पुलिस ने बताया कि गैंग का एक और साथी विजय शर्मा अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है और सभी संबंधित राज्यों की पुलिस से मिलकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सहारनपुर में एक युवक के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर दो करोड़ रुपए का कारोबार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि एक युवक ने उसकी बिजली मीटर इंस्टॉलेशन में नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और उसके सभी डॉक्यूमेंट्स ले लिए। रजिस्ट्रेशन के नाम पर उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भी आया और आरोपी ने उसको भी ले लिया। आरोप है कि उसके नाम से फर्जी फर्म बनाई और दो करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के काजीपुरा नवादा रोड स्थित आजाद कॉलोनी के रहने वाले जय कुमार ने तहरीर बताया कि उसके नाम पर जालसाजी कर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का व्यापार किया गया है। उसने बताया कि उसने बीबीए की डिग्री ली हुई है और नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान मार्च 2025 में उसकी मुलाकात रोहित यादव से हुई, जो कृष्णा कॉन्ट्रैक्टर्स में कार्यरत है और शंकरपुरी, देहात कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया जाता है। आरोप है कि रोहित ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र और फोटो लेकर कहा कि बिजली मीटर इंस्टॉलेशन का काम मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के नाम पर जय कुमार के मोबाइल पर आए ओटीपी को भी उसने अपने पास ले लिया। पीड़ित के अनुसार, 27 जून 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे दो लोग उसके घर पहुंचे और बताया कि उसके नाम से मलिक ट्रेडर्स नवादा रोड, सहारनपुर नाम की फर्म रजिस्टर्ड है। इस फर्म का जीएसटी नंबर है, जिसका रजिस्ट्रेशन 2 जून 2025 को हुआ। फर्म से अब तक करीब दो करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है और जीएसटी टैक्स भी जमा नहीं किया गया है। फर्म में दो मोबाइल नंबर दर्ज हैं। पीड़ित का आरोप है कि रोहित यादव और उसके साथियों ने उसके प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी की। इस साजिश के जरिए न सिर्फ उसे बल्कि राज्य और केंद्र सरकार को भी जीएसटी टैक्स की चोरी कर नुकसान पहुंचाया गया है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंगरौली नगर निगम से स्वच्छता के लिए हर महीने 1 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान पाने वाली सीटा डेल कंपनी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। नगर पालिक निगम की सहायक आयुक्त और नोडल अधिकारी स्वास्थ्य रूपाली द्विवेदी ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कंपनी कई मोहल्लों से कचरा नहीं उठा रही है। यह खुलासा तब हुआ, जब रूपाली द्विवेदी स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन वार्ड नंबर 28 में स्वच्छता अभियान चलाने पहुंचीं। उन्होंने स्थानीय लोगों और सफाई कर्मियों की मौजूदगी में माइक पर कहा कि मोहल्ले में प्रवेश करते ही उन्हें कचरे का ढेर दिखा, जिससे स्पष्ट होता है कि यहां कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं पहुंच रही है। सहायक आयुक्त ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में शिकायत करने की बात कही। उनका सार्वजनिक रूप से कंपनी की लापरवाही स्वीकार करने का एक वीडियो भी सामने आया है। रूपाली द्विवेदी ने तुरंत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। कंपनी के मैनेजर ने कहा- दो दिन से गाड़ी की समस्या थी इस मामले में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रवींद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी की समस्या के कारण दो दिन से कचरा नहीं उठाया जा सका था। उन्होंने दावा किया कि अब व्यवस्थाएं ठीक कर ली गई हैं और भविष्य में कोई लापरवाही नहीं होगी। इस दौरान सहायक आयुक्त ने स्थानीय वार्ड वासियों और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
कैथल में डेढ़ एकड़ में बन रही कॉलोनी हटाई:कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के आदेश, डीटीपी ने की कार्रवाई
कैथल में जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चीका राजस्व संपदा में बन रही अवैध कालोनी को हटाया गया। कॉलोनियों में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के एसडीओ दीपक शर्मा बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे। विभाग के संज्ञान में आया मामला जिला नगर योजनाकार प्रवीण कुमार ने बताया कि चीका राजस्व संपदा में लगभग 1.5 एकड़ में बन रही एक अवैध कालोनी का मामला संज्ञान में आया। इसके बाद कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके अवैध कालोनियों को रोकने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को रोका नहीं गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया। एफआईआर के लिए दी शिकायत इसके बाद डीटीपी का अमला पुलिस बल संबंधित कालोनी में पहुंचा और वहां पर बनी सड़क व डीपीसी को शुरुआती चरण में जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इसके साथ ही पुलिस को संबंधित भू-मालिकों एवं डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भेज दी गई है। जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों से अपील की है कि वे किसी कालोनी में प्लाट लेने से पहले उसकी वैधता जरूर चैक कर लें। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
महात्मा गांधी स्कूल सिणधरी की खो-खो टीम ने लगातार दूसरी बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। यह ऐतिहासिक जीत 14 से 17 सितंबर तक सिणधरी के श्री नागणेचीयाय माध्यमिक विद्यालय, धनवा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र वर्ग प्रतियोगिता में दर्ज की गई। इस प्रतियोगिता में जिले भर के सरकारी और निजी विद्यालयों से कुल 80 टीमों ने भाग लिया। मैचों में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें 16 सितंबर को हुए सेमीफाइनल मुकाबले विशेष रूप से रोमांचक रहे। फाइनल मुकाबला महात्मा गांधी स्कूल सिणधरी और राउप्रावि पूनिया की बेरी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिसमें सिणधरी के खिलाड़ियों ने अंत तक अपना दमखम बनाए रखा और चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ सिणधरी की टीम लगातार दूसरी बार जिले की नंबर वन खो-खो टीम बन गई। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद थे।आयोजन सचिव जालमसिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, खेल अधिकारियों और स्थानीय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने पर महात्मा गांधी स्कूल सिणधरी के खिलाड़ियों का विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने जोरदार स्वागत और सम्मान किया। यह जीत कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत टीम भावना के महत्व को दर्शाती है।
विजयपुर क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को नगरवासियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे और आसपास के गावों में गांजा और स्मैक का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। इसके कारण बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और भविष्य प्रभावित हो रहा है। नशे के कारण कई परिवार टूट रहे हैं और सामाजिक बुराइयां बढ़ रही हैं। लोग बोले-क्षेत्र में बढ़ी चोरी और लूट की घटना नगरवासियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की वजह से कस्बे और गावों में चोरी और लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस अवैध कारोबार पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो यह विकराल रूप ले सकता है और समाज की व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। उन्होंने पुलिस को सक्रिय कर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की, अन्यथा चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर के राकेश शर्मा, मनोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी शामिल थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। नगरवासियों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर इस अवैध कारोबार के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएंगे। साथ ही, आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने समाज को नशे की बुराई से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।
सीकर पुलिस ने ज्वैलर्स से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूटने के मामले में गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा में बाजरा की फसल काटते हुए आरोपी को दबोचा गया। मामले में तीन अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है। खंडेला पुलिस ने बताया- 24 मार्च 2025 को समर्थपुरा गांव में ज्वैलर्स रामजीलाल सोनी के साथ लूट की वारदात हुई थी। रामजीलाल अपनी दुकान बंद कर शाम करीब 6:50 बजे घर जा रहे थे। कांवट-खंडेला रोड पर पीपलोदा का बास और बासडी के बीच एक महिंद्रा कैंपर में सवार 4-5 बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका। बदमाशों ने लाठी-सरियों से रामजीलाल पर हमला कर उनके बैग से 58.6 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी के जेवरात और 1600 रुपए नकद लूट लिए। हमले के बाद बदमाश कैंपर गाड़ी में सवार होकर कांवट की ओर फरार हो गए। तीन आरोपी पहले पकड़े गएपुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर तीन आरोपियों, प्रदीप कुमार (20), मूलचंद (24) और मुकेश कुमार (23) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों सीकर जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। शाहपुरा से पकड़ा गया चौथा बदमाशचौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंडेला, श्रीमाधोपुर, थोई, अजीतगढ़, रींगस, चौमू और शाहपुरा में लगातार दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शाहपुरा में मजदूरी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शाहपुरा में एक खेत में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बहादुर सिंह (33) के रूप में हुई हैम आरोपी श्रीमाधोपुर के ज्याला वाली ढाणी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि लूट के माल की बरामदगी और अन्य संभावित वारदातों का खुलासा हो सके। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस लूटकांड का पूरी तरह से पर्दाफाश कर लिया है।
भिवानी के गांव कुंगड़ में युवक का अपहरण करके मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात वीरवार को उस समय हुई, जब पीड़ित को उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले व्यक्ति ने फोन करके बुलाया। इसके बाद उसके फूफा ने अपहरण करके गाड़ी में डालकर दूर ले गए। जहां पानी में डुबा-डुबाकर रॉड व डंडे आदि से मारपीट की। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। भिवानी के गांव कुंगड़ निवासी रीतिक ने बताया वह पढ़ाई करके रात को तीन-चार बजे सोता है। आज सुबह उसके पास उसके चाचा का फोन आया कि पैसे लेने के लिए अड्डे पर आजा। स्नान व पूजा के बाद वह अड्डे पर पहुंचा वहां पर उसका फूफा व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति था जो नाते में चाचा लगता है। इसके बाद उसके फूफा ने कहा कि बातचीत करनी है। यह कहकर एक साइड ले गया। रिश्तेदार समझकर उसे गाड़ी में बैठा ले गया। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी रोकी। उसके बाद दो रिश्तेदार आकर गाड़ी में बैठ गए। इसी दौरान उन लोगों ने गर्दन दबाई और सिर नीचे कर दिया। उसके फूफा गाड़ी को भगाकर ले गए। जब बात पूछी तो कुछ नहीं बताया। पानी डुबा-डुबाकर मारारीतिक ने बताया कि आरोपी उसे उनके गांव से एक गांव छोड़कर दूसरे गांव सिवाड़ा के पास ले गए। सिवाड़ा-तालु रास्ते पर ले गए। वहां गाड़ी रोकी तो पूछा कि यहां क्यों लेकर आए हैं। गाड़ी में सभी उतर गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करते हुए आगे ले गए। इसके बाद डंडा व लोहे की राड लेकर आए। बचने के भागा तो उन्होंने पीछा करके पकड़ लिया। वहां खेतों में भरे पानी में फेंक दिया और तीनों आरोपियों ने पानी में डुबो-डुबोकर मारा। मारपीट करके उसकी चेन व रुपए छीन ले गए। बाद में पानी से निकालकर जमीन पर गिराकर मारा। जब आरोपियों ने उसको मुक्के मारे तो वह बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ। इधर, घटना का पता लगते ही परिवार ने उसे संभाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में जुटी पुलिसबवानीखेड़ा थाना के एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि अपहरण करके मारपीट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले के बारे में पूछताछ की है। प्राथमिक जांच के अनुसार आपसी रिश्तेदारों द्वारा इस घटना को अंजाम देना पाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा घायल के बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगढ़-नीमच मुख्य मार्ग पर काजली गांव के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक कमलेश सेन निवासी अमलावद को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, यह स्विफ्ट कार प्रतापगढ़ से अमलावद होते हुए नीमच जा रही थी। काजली गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर पर उछलने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को कार से बाहर निकाला। रठांजना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में, क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को खाई से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कई जगहों पर रोड की पॉलिशिंग अभी बाकी है। उनका कहना है कि इसी अधूरे काम के कारण आए दिन ऐसे छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं।
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चित्रकला और गृह विज्ञान विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने किया। उन्होंने अपने संदेश में आधुनिक कला के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें 1860 से 1970 के दशक के कलात्मक कार्य शामिल हैं। प्रो. मेहरोत्रा ने छात्राओं को बताया कि यह प्रशिक्षण उनके भविष्य के स्वरोजगार और व्यावसायिक जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष कला भूषण डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर ने भी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।आज के सत्र में नजीबाबाद की प्रसिद्ध कलाकार डॉ. मृदुला त्यागी ने छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कैनवास और कागज पर एक्रेलिक तथा जलरंग का उपयोग करते हुए आधुनिक तकनीकों से कलाकृतियां बनाना सिखाया। डॉ. त्यागी ने छात्राओं को छोटी कलाकृतियां तैयार करने के गुर भी बताए, जिससे वे भविष्य में अपनी कृतियों का विक्रय कर आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. प्रेमलता कश्यप ने बताया कि छात्राएं नई कला विधाएं सीखने के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं। इस आयोजन में सहसंयोजिका तबस्सुम और यशिका प्रजापति ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. सीमा अग्रवाल, प्रो. सुधा सिंह, प्रो. सीमा गुप्ता, वंदना पांडेय, आंचल गुप्ता, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. सुदेश कुमारी, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. सीमा मालिक, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. रूपाली गुप्ता, डॉ. प्रज्ञा मित्तल और डॉ. सुनीति सहित कई अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।कार्यशाला में मुंतहा, इफरा, छवि, गुलशन, राधिका, नंदिनी, सानिया, आयुषी, राहीन और आशी सहित कई छात्राओं का कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहा।
बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा स्थापित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित 'न्यू इंडिया@2047' तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाती है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्ष और विकास कार्यों को समाहित किया गया है। इसमें यह भी दर्शाया गया है कि वर्ष 2047 में भारत कैसा दिखेगा, जिसके लिए आमजन से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। लोग क्यूआर कोड स्कैन करके अपने विचार सीधे साझा कर सकते हैं, और बलिया के नागरिकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया है। मंत्री ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन करें और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों के बारे में जानें। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी 'विकसित भारत' की व्यापक थीम के साथ मनाई जा रही है, जो भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने की परिकल्पना करती है। उन्होंने जनपद वासियों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित होर्डिंग एवं स्टैंडिंग पर स्थित क्यूआर कोड को स्कैन कर समर्थ एवं विकसित उत्तर प्रदेश हेतु सुझाव देने का भी आग्रह किया। प्रदर्शनी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, आजीविका और कौशल विकास, टूलकिट वितरण, 'मेरा यूपी, मेरा सम्मान, मेरा सुझाव', 'वोकल फॉर लोकल',आत्मनिर्भर भारत,इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उत्तर प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट का विकास,रोबोट उत्पादन में यूपी की प्रगति,योग का वैश्विक प्रसार, राष्ट्रीय नायकों का सम्मान, और वैश्विक कूटनीति जैसे विषयों को प्रदर्शित किया गया है।इसमें प्रधानमंत्री मोदी के बचपन और पारिवारिक प्रभावों से प्रेरणा भी शामिल है। इस अवसर पर सूचना विभाग की ओर से 'उत्तर प्रदेश संदेश' नामक पुस्तक भी आम लोगों को वितरित की गई,जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण है।उद्घाटन समारोह में डीएम मंगला प्रसाद सिंह,सीडीओ ओजस्वी राज,राज्यसभा सांसद नीरज शेखर,चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व मंत्री नारद राय,जिला सूचना अधिकारी ऋषभ देव त्रिपाठी सहित सूचना विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विदिशा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की गई है। गुरुवार को कुल 39 वार्डों में से 38 पार्षद एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर अंशुल गुप्ता को इस संबंध में आवेदन सौंपा। पार्षदों ने पहले एक होटल में बैठक की, जहां अध्यक्ष को हटाने पर सहमति बनी। इसके बाद सभी पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग रखी। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष प्रीति शर्मा के कार्यकाल में नगर का विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। उनका यह भी कहना है कि जो विकास कार्य हुए हैं, उनमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। पूर्व में हुई प्रशासनिक जांच में भी अनियमितताएं सामने आई थीं। पार्षद रोशनी सूरज किरार ने कहा, अध्यक्ष बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रही हैं। जनता ने हमें विकास के लिए चुना था, लेकिन विकास कार्य रुके हुए हैं और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। इसी कारण आज 38 पार्षद एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।
पलवल जिले की सिविल लाइन कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान दर्जनों महिलाओं ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। महिलाएं विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में गैरमौजूद रहने से नाराज थी और उन्होंने विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीने के पानी में मिल रहा गंदा पानी महिलाओं का कहना है कि पिछले कई महीनों से कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इससे सीवर का गंदा पानी उनके पीने के पानी में मिल रहा है। इसके अलावा, गंदा पानी घरों के बाहर जमा हो गया है, जिससे उनका घरों से निकलना और रहना दूभर हो गया है। 2 घंटे से ज्यादा किया इंतजार समस्या के समाधान के लिए कॉलोनी की बिमलेश शर्मा, संध्या और कुलभूषण सहित अन्य महिलाएं सुबह 10 बजे जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। कार्यालय पहुंचने पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। दो घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद अधिकारी नहीं आया, तो महिलाओं ने कार्यालय के गेट पर धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने उड़ाया मजाक महिलाओं ने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारियों ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने को कहा। इससे गुस्साई महिलाओं ने जेई गजय सिंह और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोई भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं था। महिलाओं ने दी चेतावनी उन्होंने सवाल किया कि जब अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं आएंगे, तो लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे धरना जारी रखेंगी। अवैध नालियां डाली सीवरेज में इस संबंध में विभाग के जेई गजय सिंह का कहना था कि महिलाओं की शिकायत पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई भी सीवर ओवरफ्लो नहीं मिला। केवल वो नालियां ओवर हो रही थी, जो लोगों ने अवैध रूप से सीवर में डाल रखी है और उनमें पशुओं का गोबर व कागज आदि फंसे हुए थे। सीवर लाईन कॉलोनी में ठीक थी, जहां कोई दिक्कत थी उसे ठीक करा दिया गया है।
धौलपुर पुलिस ने जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 52 टीमों ने 318 स्थानों पर दबिश दी और कुल 102 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी, अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले शामिल हैं। यह विशेष अभियान पुलिस मुख्यालय, महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में चलाया गया। इसका उद्देश्य हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों, अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाड़ी कमल कुमार जांगिड़ के सुपरविजन में सभी थानों पर विशेष टीमें गठित की गईं। सुबह से दोपहर तक चली इस कार्रवाई में करीब 212 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 52 टीमों ने भाग लिया। दबिश के दौरान पुलिस ने 08 फरार चल रहे वारंटियों/पीओ को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, 01 सामान्य प्रकरण में वांछित व्यक्ति, 19 अन्य अधिनियमों के तहत और 83 व्यक्तियों को इंसदादी कार्रवाई (170 बीएनएस) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
झज्जर पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तकनीकी सुविधा के नाम पर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। shark pbx डीलर के माध्यम से ठगी करते थे सूचना के आधार पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर पुलिस टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर shark pbx डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। फ्लैट के अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर shark pbx के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये पकड़े गए आरोपी नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन, निवासी मकान नं0 C5, लाजपत नगर साउथ दिल्ली ऐसे करते थे साइबर ठगी: पांच आरोपी 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया, जहां से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। CP ने की आमजन से अपील पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
लखनऊ में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने लखनऊ-सीतापुर हाईवे जाम करके जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इस दौरान करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा। लगभग 1 घंटे ट्रैफिक प्रभावित रहा। मामला बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में बाबा पुरवा गांव के पास का है। बुधवार देर शाम नंदना गांव की रेलवे क्रासिंग के सामने बाबा पुरवा निवासी 32 वर्षीय ललित की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव गांव लाया जा रहा था। गांव के पास ही लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी के बल प्रयोग करने की कोशिश पर भड़के लोग स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारी लखनऊ-सीतापुर हाईवे की दोनों लेन यानी लखनऊ आने और सीतापुर जाने वाली लेन पर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर बीकेटी थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। कहा कि रोड एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज की गई है। न ही उसे पकड़ा गया है। जब तक आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, जाम नहीं खुलेगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बीकेटी थाना प्रभारी ने बल पूर्वक जाम खुलवाने की कोशिश की। इस पर प्रदर्शनकारी और भड़क गए। बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। दोनों लेन की आवाजाही प्रभावित रही प्रदर्शन की वजह से हाईवे की दोनों लेन जाम रही। दोनों ओर करीब 2-2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें एम्बुलेंस भी फंसी रहीं। करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। मृतक ललित के परिवार में पत्नी रानी और दो बेटों मयंक (10), अहम (6) तथा बेटी वर्षा (1) है। वर्तमान में वह मड़ियांव थाना क्षेत्र के मुतक्कीपुर में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए थे। शाम को लौटते समय उन्होंने अपनी पत्नी को बीकेटी के इंदौराबाग ओवरब्रिज के पास टैक्सी में बैठा दिया था। चाचा की बाइक वापस करने अपने गांव बाबा पुरवा जा रहे थे।
जोधपुर के कालीबेरी में अक्षरधाम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से 28 सितंबर तक चलेगा। मुख्य समारोह 25 सितंबर को होगा। इसके प्रदेश के मुख्यमत्री भजनलाल कार्यक्रम को लेकर अक्षरधाम मंदिर के संतों ने जानकारी दी। योगी प्रेम स्वामी ने महाराज कहा कि राजस्थान के लोगों में आध्यात्मिकता है, संतो के प्रति आदर का भाव है वो अन्य जगहों पर बहुत कम देखने को मिलता है। सूर्यनगरी जोधपुर में एक नया सूर्योदय होने जा रहा है। ये आनंद और गौरव का विषय है। इस मंदिर का पूरे राजस्थान और भारत के लोगों को लाभ मिलेगा। यहां पर सत्संग के माध्यम से जीवन के सुख दुख में स्थिर रहने का उपदेश भी दिया जाएगा। मंदिर में प्रत्येक रविवार को तीन सभा कार्यक्रम होंगे। जिसमें युवा सभा, रवि सभा और बाल सभा होगी। जिसमें बच्चों को संस्कारों का पाठ पढ़ाने के साथ ही नैतिक शिक्षा दी जाएगी। वहीं युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा पारिवारिक एकता, बिखरते रिश्तों को लेकर हुई मंदिर प्रबन्धन की ओर से कहला की जाएगी। मंदिर में 25 सितंबर की सुबह 6:30 बजे से 9:30 मूर्ति प्रतिष्ठा विधि होगी। इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक लोकार्पण समारोह होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। मंदिर की विशेषताएँ : - संस्था का पहला जोधपुरी पाषाण में बना मंदिर - धातु रहित रचना, कोंक्रिट और प्लास्टर रहित पत्थरों के इंटर लोक सिस्टम से बना मंदिर - हजारों वर्ष पुरानी स्थापत्य शैली का पुनर्जागरण - प्राचीन वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्माण - मंदिर परिसर - 42 बीघा उद्यान - 10 बीघा, 500 पेड़ और 5500 पौधे पाषाण 1,11,111 घनफीट मुख्य मंदिर - 191*181*111 फीट जगती - 11, 551 वर्ग फीट अभिषेक मंडप -11,551 वर्गफीट शिखर - 5 मुख्य मंडप (गुम्बद) 1, अन्य 13+1 स्तंभ- 281 तोरण कमान 121 मूर्तियां 151 बाह्य परिक्रमा 1100 फिट
कोडरमा में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में बुधवार को पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी। उसका शव सिंगारडीह खेल मैदान से बरामद किया गया था। घटना तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव की है। मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के चमगुदो खुर्द निवासी 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव के रूप में हुई थी। गोवर्धन साव की हत्या उसकी पत्नी ने अवैध संबंध में अपने प्रेमी से करवाई थी। दो माह पूर्व प्रोविडेंट फंड के 50 हजार रुपए आए थे एसपी अनुदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि मृतक गोवर्धन के खाते में दो माह पूर्व प्रोविडेंट फंड के 50 हजार रुपए आए थे। जिसे गोवर्धन ने बबिता के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बबीता ने पुलिस को बताया कि उसने महिला समिति से लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए अपने प्रेमी अजय को अपना एटीएम कार्ड दे दिया था। दो माह पूर्व ही अजय ने दो किस्तों में 20-20 हजार रुपए की राशि उक्त महिला समूह के पास जमा कर दी थी। इधर, घटना से एक दिन पूर्व बबिता ने अजय को फोन के माध्यम से बताया था कि गोवर्धन की हत्या कर खाते में बचे 10 हजार रुपए में से जितनी रकम की जरूरत हो, निकाल लेना। उसने बताया कि अजय के साथ उसका प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्षों से चल रहा था। तब से वे और अजय फोन पर बातें करते थे और बीच-बीच में मुलाकात भी करते थे। दो छोटे मासूम बच्चे दादी व चाचा के सहारे बताते चलें कि गोवर्धन की शादी 2016 में बबिता से हुई थी। इसके बाद उनके दो बच्चे भी हुए। इधर, इस घटना के बाद गोवर्धन की मां पर दोनों बच्चे की जिम्मेदारी आन पड़ी है।
हरियाणा के अंबाला में आज दोपहर कुम्हार मोहल्ले के लोग सड़क पर आकर नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता भी इन लोगों के साथ सड़कों पर उतर आए और नगर निगम के अधिकारियों को लेकर नारे लगाए। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के कुम्हार मोहल्ले में नगर निगम द्वारा नाले का पुनः निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नाले को साफ कर चौड़ा बनाया जाए। लेकिन, नगर निगम द्वारा नाले में पाइप डालकर बनाया जा रहा है। जिसके स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार निगम में जाकर कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन मामले में कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से आज सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान अंबाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी और नारेबाजी तेज कर दी। वहीं, इस दौरान नगर निगम से कोई अफसर लोगों से बात करने नहीं पहुंचे। बरसात में ओवरफ्लो होता है नाला क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह नाला बरसात के दिनों में ओवरफ्लो हो जाता है। पिछले कई सालों से इस नाले को गहरा और चौड़ा कराने की मांग थी। लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। अब नगर निगम द्वारा ये कार्य कराया जा रहा है तो नियमों के विरुद्ध काम किया जा रहा है। यह सरासर गलत है। ये नाला बरसात के समय में काफी तेज बहता है। पानी सड़कों पर आ जाता है। जो कई कई दिनों तक सड़कों पर ही रहता है। जिससे आम जनजीवन और व्यापार बुरी तरह प्रभावित होता है। कांग्रेस नेता भी समर्थन में आए वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता भी स्थानीय लोगों के समर्थन में उतर आए और कहा कि यदि नाले का निर्माण लोगों के ही पैसों से होता है तो लोगों की मांग के अनुसार इसको बनाया जाना चाहिए। लेकिन, निगम के अधिकारी आम लोगों की सुनते नहीं है। मुंह काला करने का काम किया जाएगा वहीं, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता विनोद धीमान ने कहा कि हमारे लोग निगम अधिकारियों से मिलने जाते हैं तो वे दुर्व्यवहार करते है। जोकि बहुत गलत तरीका है। अगर ऐसा ही ये करेंगे या आम जनता से ठीक से बात नहीं करेंगे तो इन अधिकारियों का मुंह काला करने का काम किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इनके साथ ही जिनके इशारे पर ये अधिकारी काम कर रहे हैं हम उनका भी मुंह काला करने का काम करेंगे। चूंकि जो काम जनता के लिए है वो जनता के लिए ही होना चाहिए।
उज्जैन के चरक अस्पताल में बुधवार रात को एक युवक अपने हाथों में सांप पकड़कर ले आया। उसने ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, आप मेरा इलाज कर दीजिए। सांप को देखकर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ डर गया। उन्होंने मरीज से सांप को बाहर छोड़ने की बात कही। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। देखिए घटनाक्रम की 4 तस्वीरें... शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले सागर चौधरी टैक्सी चलाने का काम करते हैं। बुधवार रात देवास गेट चौराहे के पास अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करने के दौरान सागर को सांप ने काट लिया। सागर ने बताया कि जैसे ही सांप ने काटा, मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया, क्योंकि अस्पताल में पूछेंगे कि किसने काटा है तो मैं कैसे बताता कि कौन-से सांप ने काटा। इसी कारण वह सांप को पकड़कर चरक अस्पताल पहुंच गया। करीब तीन फीट लंबे सांप को लेकर पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद सागर को प्राथमिक उपचार देने के बाद चरक अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन सुबह वह डिस्चार्ज लेकर चला गया। इसी दौरान सागर के हाथ से सांप छूट गया, जिसके बाद उसने बड़ी मुश्किल से उसे दोबारा पकड़ा और दोस्तों को बुलाकर पॉलीथिन में डालकर बाहर छोड़ दिया। सागर ने बताया कि यह पहला मौका था जब उसने किसी सांप को अपने हाथों से पकड़ा। कल घर पर मेरी लड़ाई हो गई थी और मैं बहुत गुस्से में था। इसी दौरान सांप ने मुझे काटा तो सहन नहीं हुआ और मैंने आनन-फानन में उसे पकड़ लिया।
इंदौर के पास खुड़ैल में गुरुवार दोपहर को गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला। तीसरे बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना बढ़िया कीमा इलाके की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही यहां तालाब का निर्माण कराया गया था। राहुल नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले पानी के लिए गड्ढा खुदवाया था। बुधवार को हुई बारिश से इसमें पानी भर गया। तीन बच्चे विपिन पिता हेमंत कुमार अहिरवार, प्रियांश पिता कप्तान अहिरवार और गुनगुन पिता कपता खेलते-खेलते गड्ढे में नहाने उतरे थे। तीनों गहराई में चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें डूबते हुए देखा। लोग दौड़कर उन्हें बचाने गड्ढे में उतरे। दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना खुड़ैल इलाके में हुई है। यहां एक सीमा कनाडिया इलाके की भी लगती है। सूचना के बाद कनाडिया टीआई यादव और खुड़ैल पुलिस मौके पर पहुंची है। तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।
रायसेन में 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। बाल श्रमिक सागर रोड, कामधेनु परिसर की दुकानों, गंज बाजार और महामाया चौक जैसे क्षेत्रों से मिले। इन सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष फॉर्म नंबर 17 के तहत प्रस्तुत किया गया। समिति ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त, दो बच्चों को प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) योजना से जोड़ने की सिफारिश की गई है। इस कार्रवाई में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य चावला, सदस्य ममता पटेल और अमीषा चतुर्वेदी, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, एसजेपीयू ज्योति पटेल, श्रम विभाग से आरके श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषक सहयोग संस्थान के निदेशक डॉ. एचबी सेन सहित अन्य अधिकारी और विभाग शामिल रहे। यह कार्रवाई बाल और किशोर श्रमिकों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय अभियानों का हिस्सा है। राज्य समन्वयक एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन (एनजीओ) मध्य प्रदेश और अन्य हितधारक विभागों के सहयोग से 18 सितंबर को बाल श्रम में लगे नाबालिगों को मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय अभियान की योजना भी है। इस अभियान के लिए रायसेन महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा अहिरवार को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम गुरुवार को हिंडोली के सथूर और हरिपुरा गांव पहुंची। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं और छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रदर्शनी और रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मंत्रालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने और पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। मीणा ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, पोषण अभियान, जीएसटी सुधार और संविधान में निहित नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को अधिक रोचक बनाने के लिए योजनाओं और संविधान पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस मौके पर सथूर स्कूल की प्रिंसिपल मीना देवी साहू ने बालिका शिक्षा, शिक्षिका अनीता जोशी ने महिला सशक्तिकरण और हरिपुरा स्कूल के प्रिंसिपल छोटूलाल मीणा ने मिड-डे-मील योजना पर अपने विचार साझा किए।
भीलवाड़ा में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की आज से शुरुआत की गई। जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और विधायक प्रशांत बैरवा, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से विभिन्न ब्लॉक और मंडलों तक आने वाले एक माह तक जारी रहेगा। इसके माध्यम से जो सही वोटर हैं उन्हें वोटिंग लिस्ट में कंटिन्यू किया जाएगा और जो गलत वाटर जुड़े हैं उन्हें इन वोटिंग लिस्ट में से हटाया जाएगा। अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ जनरल सेक्रेटरी बैरवा ने बताया की आज पूरे राजस्थान में हमारा अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ की शुरुआत हुई है। उसी के सिलसिले में आज मैं भीलवाड़ा में आया हूं। मैंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली है। आने वाले चुनाव में किस तरीके से मैनिपुलेशन नहीं हो, जो सही वोट है वो जुड़ा रहे और जो गलत वोट है वो जुड़े नहीं। उसी के तहत हम पूरे राजस्थान में और हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर सब यहां इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने कहा की संगठन को मजबूत करने पर चिंतन किया जा रहा है, यह बहुत जरूरी है, हर बार हम यही संगठन के मजबूती की बात करते हैं । हम चाहेंगे कि जो और भी जो अच्छे लोग हैं जो पार्टी से जुड़ना चाहते हैं ,पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं उनको जोड़ा जाए। हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया की वोट चोर गद्दी छोड़ आज अभियान की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के निर्देशन और प्रशांत बैरवा की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई है। इस के तहत जिला मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान होंगे, उसके बाद ब्लॉक में और मंडलों में यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा। जिला कांग्रेस की तरफ से हर विधानसभा में दो-दो प्रभारी आब्जर्वर नियुक्त हो तो यह तय करेंगे। हर एक विधानसभा में 2 ब्लॉक हैं, सभी ब्लॉक में हमारे यहां से प्रभारी जाएंगे। प्रदेश जिला कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व करेंगे, हम चाहते हैं कि प्रदेश में जिला इस अभियान प्रथम में आए। द्वितीय आए कोई स्थान भीलवाड़ा जिले को प्राप्त हो, यह हम टारगेट लेकर चलेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ओर अभियान में अपने अपने हस्ताक्षर किए।
प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो क्लीनिक सील कर दिया है। यह दोनों अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। एक क्लीनिक का पंजीकरण नहीं था। दूसरे क्लीनिक के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। दरअसल, IGRS पोर्टल पर प्रेमा देवी, अभिषेक कुमार व सूर्यकेश सिंह की ओर से पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि प्रतापपुर के खानपुर डांडी में प्राइमरी स्कूल के पास में रणजीत पटेल क्लीनिक चल रहा है जो अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस क्लीनिक का पंजीकरण नहीं था। CMO डॉ. एके तिवारी के निर्देशन में टीम छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह क्लीनिक अवैध है। इस पर टीम ने उसे सील कर दिया है। इसके बाद टीम कमलेश कुमार की शिकायत के आधार पर कटहरा स्थित राहुल हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंची थी। यहां जांच में पता चला कि इस अस्पताल का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसे भी सील कर दिया गया है। छापेमारी करने वाली टीम में ACMO डॉ. आरसी पांडेय, पंकज पांडेय व राकेश जायसवाल शामिल रहे।
हिसार जिले के हांसी में हांसी दिल्ली रोड स्थित मार्किट में वीरवार को नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान से नाराज़ दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मचारियों पर पक्षपात करने और पैसे लेकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए। पिछले महीने किया था नोटिस जारी जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने पिछले महीने दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा दिया, जबकि शेष का अतिक्रमण नगर परिषद की टीम ने हटाया। वीरवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शेड, बैनर और होर्डिंग हटाए गए। नगर परिषद टीम ने जब्त सामग्री अपने कब्जे में ले ली। कर्मचारियों ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की दुकानदारों का आरोप है कि कर्मचारियों ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की। उनका कहना है कि एक तरफ उनकी दुकानों के आगे बने शेड तोड़ दिए गए, जबकि एक अन्य दुकानदार का बड़ा शेड जस का तस खड़ा है। दुकानदारों के अनुसार, संबंधित व्यक्ति खुलेआम कहता है कि वह पैसे देता है, इसलिए उसका शेड नहीं हटाया जाता। शेड न तोड़ने के मांगे 50 हजार दुकानदार संजय ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 12 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी पत्र भेजा था। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद का कर्मचारी शेड न तोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। न देने पर कहा गया कि कहीं भी घूम लो, कुछ नहीं हो सकता। इस पर करीब 15 दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया और कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया। नगर परिषद निष्पक्ष कार्रवाई कर रही वहीं सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने दुकानदारों के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि नगर परिषद निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। इसका इस्तेमाल कर एक ठग ने कलेक्टर के पूर्व सहयोगी से 75 हजार रुपए की मांग की। कलेक्टर मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से उन्हें इसकी जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। ठग ने उज्जैन जिला पंचायत के अकाउंट ऑफिसर यशवंत गोठवाल को निशाना बनाया। यशवंत के मुताबिक, फर्जी अकाउंट से एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को कलेक्टर का दोस्त और सीआरपीएफ का ऑफिसर बताया। उसने ट्रांसफर का हवाला देते हुए घरेलू सामान बेचने की बात कही और सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ। जब यशवंत ने दिए गए अकाउंट में 5 रुपए डालकर चेक किया तो ठग ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद यशवंत ने सीधे कलेक्टर मीणा से बात की। उन्होंने तुरंत उन्हें बताया कि यह एक ठगी का प्रयास है और वह कोई भी पेमेंट न करें। पुलिस ने शुरू की जांच कलेक्टर मृणाल मीणा ने तुरंत इस फर्जी अकाउंट के यूआरएल नंबर के साथ फेसबुक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि अगर उनके फर्जी अकाउंट से कोई पैसे मांगता है तो वे पैसे ना भेजें और तुरंत उस अकाउंट को अनफ्रेंड कर दें।
बूंदी में ग्रीन पटाखों की अनुमति:जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
बूंदी जिले में केवल 'ग्रीन पटाखों' की खरीद-बिक्री की अनुमति दी गई है। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षित त्योहार सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार अस्पताल, नर्सिंग होम, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय और धार्मिक स्थलों जैसे शांत क्षेत्रों के 100 मीटर के दायरे में पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ग्रीन पटाखों को दीपावली, गुरुपर्व और अन्य त्योहारों पर रात 8 बजे से 10 बजे तक, छठ पर्व पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और क्रिसमस और नए साल पर रात 11:55 बजे से 12:30 बजे तक चलाने की अनुमति होगी। एक महत्वपूर्ण शर्त यह भी है कि यदि शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' या उससे भी बदतर होता है, तो उस दिन आतिशबाजी चलाने की अनुमति नहीं होगी। आमजन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पटाखों की पहचान के लिए प्रत्येक बॉक्स पर नीरी (NEERI) द्वारा जारी किया गया QR कोड होना अनिवार्य है। विस्फोटक नियम 2008 और संशोधित नियम 2019 के तहत ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक अपने संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालयों में कर सकते हैं। आवेदन के साथ बिक्री स्थल का ब्लूप्रिंट, तीन फोटो, पहचान दस्तावेज और स्वामित्व से संबंधित दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतियां जमा करनी होगी। इसके अतिरिक्त आवेदक को एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री का वचन हो। इसके अतिरिक्त आतिशबाजी की दुकानों के समूह के पास प्राथमिक चिकित्सा किट, एम्बुलेंस और कम से कम दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध होने चाहिए। प्रमुख स्थानों पर स्थानीय भाषा में एक चेतावनी बोर्ड विस्फोटक या खतरनाक पदार्थ प्रदर्शित किया जाएगा। विक्रय स्थल पर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र एवं मिट्टी/रेत से भरी बाल्टियां रखना भी आवश्यक है।
जींद में सात साल पहले हुए शराब ठेकेदार व सरपंच प्रतिनिधि हत्याकांड में जींद की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 7 हत्यारोपियों को दोषी करार दिया है। एडिशनल सेशन जज नेहा नोहरिया की कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत में चले अभियोग के अनुसार, सफीदों क्षेत्र के गांव साहनपुर निवासी राजकरण ने 5 जून 2016 को सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पांच जून सुबह उसका भाई नरेंद्र राठी उसके साढू सतपाल के साथ कार में सवार होकर गांव साहनपुर जा रहा था। दो गाड़ियों में आए बदमाश और कर दी अंधाधुंध फायरिंग गांव के निकट ही दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें नरेंद्र राठी को पांच गोलियां और सतपाल को एक गोली लगी। जिन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, वहां उपचार के दौरान नरेंद्र राठी की मौत हो गई थी। नरेंद्र राठी की पत्नी मंजू उस दौरान गांव की सरपंच भी थी। पुलिस ने राजकरण की शिकायत पर गांव ईक्कस निवासी अशोक उर्फ शोकी, गांव सिवाहा निवासी प्रसन्ना उर्फ लंबू सहित छह लोगों को नामजद कर 22 लोगों खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अलग-अलग जेलों में बंद थे आरोपी पुलिस जांच में गांव गुमर गन्नौर निवासी धर्मराज उर्फ धर्मा, संदीप उर्फ काला, विशाल उर्फ माया, राजेश उर्फ खुशीराम, जगदीप उर्फ दुखी का भी नाम सामने आया था। पुलिस ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस समय आरोपी अलग- अलग जेलों में बंद थे। अदालत 17 लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही थी। एडिशनल सेशन जज नेहा नोहरिया ने इनमें से सात दोषियों अशोक, प्रसन्ना, धर्मराज, संदीप, विशाल, राजेश, जगदीप को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषियों को 48-48 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं भरने पर दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।