डिजिटल समाचार स्रोत

एसडीएम दिव्यांश सिंह ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा:सेदरिया PHC और शहरी डिस्पेंसरी में व्यवस्थाओं की समीक्षा

ब्यावर उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने सेदरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और शहरी सिटी डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ओपीडी संचालन, मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं तथा समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, उपखंड अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों की संख्या, इलाज प्रक्रियाओं और सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि आमजन को समय पर, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और चिकित्सकीय स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:43 pm

हाथरस में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का लिया जायजा:मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्टाफ और सुविधाओं को लेकर मरीजों से की बातचीत

हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. राजीव राय ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बसई काजी और कोमरी (खिटोली) का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं और स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई काजी में निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स रामेश्वर और वार्ड बॉय तोताराम उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय तक कुल 6 ओपीडी की जा चुकी थीं। स्टाफ ने बताया कि केंद्र पर प्रतिदिन लगभग 35 से 40 ओपीडी होती हैं। केंद्र पर दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फार्मासिस्ट को दैनिक खपत रजिस्टर (डेली कंजप्शन रजिस्टर) को नियमित रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमरी (खिटोली) में चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर, स्टाफ नर्स कुमारी अभिलाशा सिंह और वार्ड बॉय मुकेश कुमार मौजूद थे। स्टाफ ने बताया कि निरीक्षण के दिन 8 ओपीडी और 1 जांच की गई थी। यहां प्रतिदिन 40 से 50 ओपीडी और 5 से 10 जांचें होती हैं। डॉ. राय ने उपचार के लिए आए मरीजों से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं और किसी भी परेशानी के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी। औषधि कक्ष के निरीक्षण में फार्मासिस्ट चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र पर 128 प्रकार की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। CMO ने फार्मासिस्ट को निर्देश दिया कि केंद्र पर प्राप्त होने वाली दवाइयों के डिब्बों पर चिकित्सा इकाई की मुहर लगाई जाए।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:42 pm

1600 वैदिक मंत्र, ताप्ती जल, 500 लीटर दूध से अभिषेक:बुरहानपुर के विश्वविख्यात सिलमपुरा मंदिर में 155वां पाटोत्सव, सुबह से भारी भीड़

बुरहानपुर जिले के सिलमपुरा स्थित विश्वविख्यात स्वामीनारायण मंदिर में रविवार को भगवान हरिकृष्ण महाराज देव का 155वां पाटोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुजरात, मुंबई सहित देश के कई राज्यों से संतों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। ताप्ती जल और दूध से हुआ भव्य अभिषेक पाटोत्सव के दौरान ताप्ती नदी से पवित्र जल लाकर भगवान का अभिषेक किया गया। परंपरा के अनुसार केसर, शक्कर, फलों के रस और करीब 500 लीटर दूध से भगवान का अभिषेक संपन्न हुआ। इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिसमें कुल 1600 मंत्रों का पाठ किया गया। मान्यता है कि इस प्रकार के अभिषेक से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी विश्वास के चलते भक्त अपने घरों से दूध लाकर अभिषेक में शामिल करते हैं। अभिषेक के बाद कई घंटों तक दूध की निरंतर धारा बहती रही, जिसे तीर्थ के रूप में एकत्र कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। भक्तों का मानना है कि यह तीर्थ कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में सहायक होता है। सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 5 बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय का विश्वविख्यात केंद्र है, जहां देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर का सिंहासन पूरी तरह सोने के पत्रों से निर्मित है, जो इसकी भव्यता को दर्शाता है। भजन, वाद्ययंत्र और संतों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा इंदौर से आए श्रद्धालु पंकज शाह ने कहा कि 155वां पाटोत्सव देखने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। अभिषेक के दौरान प्राचीन वाद्ययंत्रों और वाजंत्री की मधुर धुन गूंजती रही। वहीं आरती के समय पारंपरिक धुनों पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक वाद्ययंत्रों का उपयोग किया गया। इस अवसर पर 20 से अधिक संत उपस्थित रहे। शास्त्री चिन्तनप्रियदासजी स्वामी ने बताया कि पाटोत्सव से भक्तों में भक्ति, सेवा और संस्कारों की भावना मजबूत होती है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:41 pm

डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया:सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव का लिया जायजा, दिए निर्देश

प्रतापगढ़ के पूरेकेशवराय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और रखरखाव की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन और उनकी सतत निगरानी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रखरखाव से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से ईवीएम एवं वीवीपैट के भंडारण, सुरक्षा और अभिलेखों के संधारण से जुड़ी आवश्यक जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ वेयरहाउस की निगरानी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सुजीत राय सहित संबंधित अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:40 pm

बछरावां में युवती का फंटे से लटका मिला शव:परिजनों की गैरमौजूदगी में उठाया कदम, पुलिस जांच जारी

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार सुबह टांडा मजरे शेखपुर समोधा गांव में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान कोमल (19 वर्ष) पुत्री बसंत निवासी टांडा मजरे शेखपुर समोधा के रूप में हुई है। यह घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई, जब युवती के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। बताया गया है कि कोमल ने अपने घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। उस समय उसकी मां शौच के लिए बाहर गई हुई थी और पिता दिहाड़ी मजदूरी के लिए बछरावां गए थे। मां के वापस लौटने पर जब उसने कमरा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। युवती फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। घटना की खबर गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:39 pm

विद्यार्थियों के खिले चेहरे:माकड़ो विद्यालय में छात्राओं को जूतें-जुराब और ट्रैक सूट वितरित, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भामाशाहों और स्कूल स्टाफ ने पेश की सेवा की मिसाल

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माकड़ो के स्टाफ ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र और जूते वितरित किए गए। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका नीति कुमारी एवं सुमन मीना ने अपनी ओर से छात्राओं को जूते और जुराब भेंट किए। वहीं आशा मीणा ने उदारता दिखाते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पायजामा (लोअर) और टी-शर्ट वितरित किए। कड़ाके की ठंड के इस दौर में नए जूते और गर्म कपड़े पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह समारोह प्रधानाचार्य राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार मीणा और सुरेंद्र कुमार मीणा रहे। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखना पुण्य का कार्य है और शिक्षक वर्ग द्वारा किया गया यह प्रयास अनुकरणीय है। विद्यालय परिवार ने जताया आभार प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने भामाशाहों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल विद्यार्थियों को सहायता मिलती है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश जाता है। इस दौरान विद्यालय परिवार और छात्राओं ने संयुक्त रूप से दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्याता सुंदर लाल, वरिष्ठ अध्यापक: राजेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापिका नीति कुमारी, सुमन मीणा, आशा मीणा, शारीरिक शिक्षिका कमलेश कुमारी, अध्यापिका उर्मिला, सुशीला, राजबाला तथा शिक्षक अनिल कुमार मीणा मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:39 pm

ईसाई कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार पर विवाद:चित्रकूट प्रशासन ने जमीन नापकर सुलझाया मामला, शांतिपूर्वक हुआ

चित्रकूट जिले के मानिकपुर कस्बे में रविवार को एक पुराने ईसाई कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बाल्मिक नगर पूर्वी स्थित इस कब्रिस्तान की स्थापना 1859 में हुई थी। आरोप है कि पप्पू सोनकर के परिवार ने ईसाई समुदाय को अंतिम संस्कार करने से रोका, जिसके बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मानिकपुर थाना प्रभारी श्री प्रकाश यादव ने बताया कि यह कब्रिस्तान बहुत पुराना है। सोनकर परिवार का दावा था कि कब्रिस्तान के पास उनकी निजी जमीन है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तत्काल लेखपाल को बुलाया गया। लेखपाल ने मौके पर ही जमीन की नाप-जोख की, जिससे स्थिति स्पष्ट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति व्यक्त की। प्रशासन की मौजूदगी में यह विवाद सुलझा लिया गया और ईसाई समुदाय ने शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा विवाद टल गया और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:36 pm

बुलंदशहर में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल आयोजित:मजदूरों से राहुल गांधी के साथ संगठित होने का आह्वान

बुलंदशहर में रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बुलंदशहर सदर ब्लॉक के गांव चरोली में हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने की, जबकि मनरेगा की जिला समन्वयक प्रज्ञा गौड़ के नेतृत्व में यह संपन्न हुई। इसमें गांव चरोली और आसपास के मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूर शामिल हुए। चौपाल को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक प्रज्ञा गौड़ ने केंद्र सरकार पर मनरेगा में बदलाव कर इसे खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अडानी और अंबानी के पक्ष में काम कर रही है और किसान व नौजवानों के बाद अब मजदूरों के हकों पर डाका डाल रही है। गौड़ ने मजदूरों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े होकर मनरेगा को बचाने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव और अनिल शर्मा ने भी चौपाल को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल अभियान को बुलंदशहर की प्रत्येक न्याय पंचायत में बूथ स्तर पर मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों को संगठित करने का आह्वान किया। उन्होंने 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले मनरेगा बचाव अभियान को सफल बनाने और भाजपा को राहुल गांधी के साथ संगठित होकर मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। नेताओं ने मनरेगा के प्रावधानों में बदलाव कर ग्राम पंचायतों और गरीबों को कमजोर करने तथा किसान के बाद मजदूर के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने सभी मजदूरों से कलेक्ट्रेट घेराव, विधानसभा घेराव और संसद घेराव में कांग्रेस के साथ खड़े होने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर राकेश भाटी ने की और संचालन ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहमत राणा एडवोकेट, सतीश कुमार, पूर्व प्रधान शाकिर खान, इलाहाबाद अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:36 pm

आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में न्याय पदयात्रा:अमानत भगत सिंह ने कहा- किसानों, जल-जंगल-जमीन और बेरोजगारी के सवालों को उठाना है

बलरामपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में न्याय पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा बलरामपुर से सरगुजा जिले तक पूरी हो चुकी है, जिसके बाद आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। यह पदयात्रा बलरामपुर जिले के युवक अमानत भगत सिंह ने निकाली है। यात्रा के दौरान उन्होंने सरगुजा संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों में आम नागरिकों, किसानों और युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। अमानत भगत सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी यह पदयात्रा किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन या विरोध में नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों, जल-जंगल-जमीन, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, हत्या और आदिवासी समाज से जुड़े मूलभूत सवालों को उठाना है। आम नागरिकों की आवाज़ को दबाने के बजाय समाधान की मांग उन्होंने कहा कि जब कोई आम नागरिक या युवा इन मुद्दों को उठाता है, तो सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय समस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने चाहिए। पदयात्रा के दौरान अमानत भगत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों और ग्रामीणों से जुड़े उपेक्षित मुद्दों पर जोर उन्होंने बताया कि खेती से जुड़े संकट, भूमि अधिग्रहण, वन अधिकार, रोजगार की कमी और कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे विषय लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं। इन पर अब खुली चर्चा और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। सरगुजा तक न्याय पदयात्रा पूरी, आगे की तैयारी अमानत भगत सिंह ने जानकारी दी कि सरगुजा तक की न्याय पदयात्रा पूरी हो चुकी है। अब सरगुजा से बिलासपुर हाईकोर्ट तक की यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान सरगुजा संभाग की मूल समस्याओं के लिए कानूनी रास्ता अपनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इन मुद्दों पर ठोस पहल करती है, तो यह यात्रा अपने उद्देश्य को सफल मानेगी। अन्यथा, आगे की रणनीति जनसमर्थन के साथ तय की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:36 pm

बलरामपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा शिविर:स्वास्थ्य विभाग, गिफ्टएबल्ड फाउंडेशन ने 43 बच्चों को दिया निःशुल्क उपचार

बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग, गिफ्टएबल्ड फाउंडेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए कुल 43 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। यह शिविर विशेष रूप से सेरेब्रल पैलसी और बहुविकलांगता से ग्रसित बच्चों की जांच के लिए आयोजित किया गया था। मेडिकल कॉलेज बहराइच के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री और प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. शिवम् मधेशिया ने स्वयं उपस्थित रहकर बच्चों का परीक्षण किया। विशेषज्ञों ने बच्चों की गहन जांच की और अभिभावकों को उपचार, फिजियोथेरेपी, पुनर्वास तथा नियमित फॉलो-अप से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पहले 2 तस्वीरें देखिए... शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने गुलाबी भवन, कलेक्ट्रेट मोड़, बड़ा धुसाह में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर दिव्यांग बच्चों के समुचित उपचार, पुनर्वास और सामाजिक समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन शिविरों से न केवल बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि उनके अभिभावकों में भी नई उम्मीद और विश्वास का संचार होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का निरंतर प्रयास है कि दिव्यांग बच्चों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर के दौरान अभिभावकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, पुनर्वास सुविधाओं और आगे की उपचार प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि नंदन त्रिपाठी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महताब आलम, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. सुनील यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेश पाण्डेय और रोटरी क्लब से डॉ. अजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:34 pm

नर्मदापुरम में युवक का अपहरण कर 5 घंटे पीटा:पिकअप में डालकर रेत खदान ले गए; युवती का रिश्ता तुड़वाने का था शक

नर्मदापुरम में एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर बुधनी रोड से 6 लोगों ने 28 वर्षीय युवक को जबरन पिकअप गाड़ी में बैठाया और बरनडुबा रेत खदान ले गए। वहां करीब 5 घंटे तक उसे बंधक बनाकर पीटा गया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी रात में युवक को रास्ते में छोड़कर भाग निकले। देहात थाना पुलिस ने शनिवार रात 12 बजे 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है। मामला प्रेम-प्रसंग और पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वैदिक विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित सुशील कीर (28) और उसकी मौसी का बेटा राहुल नायर ट्राइडेंट कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार दोपहर 3.30 बजे दोनों बाइक से कंपनी की शाम की शिफ्ट में जा रहे थे। तभी युवती का भाई और अन्य परिजन वहां आए। उन्होंने सुशील को बाइक से उतारा और जबरदस्ती पिकअप गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वे उसे बरनडुबा गांव स्थित रेत खदान पर ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस की गाड़ी देखते ही छोड़कर भागे घटना के वक्त मौजूद सुशील के मौसेरे भाई राहुल नायर ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन देहात थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। लोकेशन बरनडुबा रेत खदान की मिलने पर एसआई मोनिका गौर और एएसआई प्रवीण शर्मा टीम के साथ रवाना हुए। रात करीब 9 बजे रास्ते में पुलिस की गाड़ी देख पिकअप सवार सभी आरोपी सुशील को नीचे छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घायल सुशील को अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज कराया। मेडिकल के बाद रात 12 बजे 6 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। युवती का रिश्ता तुड़वाने का आरोप पीड़ित सुशील कीर पूर्व में युवती का दोस्त रहा है। युवती के परिजनों का आरोप है कि सुशील उसकी शादी के रिश्ते तुड़वाने की कोशिश करता था। युवती को परेशान करने और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में सुशील के खिलाफ 8 महीने पहले रामपुर गुर्रा थाने में छेड़छाड़ का केस भी दर्ज हो चुका है। इसी रंजिश के चलते युवती के भाई और परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया। अधिकारी बोले- जांच कर रहे हैं एसआई मोनिका गौर ने बताया कि युवक ट्राइडेंट कंपनी में काम करता था। जिसे 6 युवक गाड़ी में बैठाकर ले गए थे और मारपीट की। मामले में जांच कर रहे है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:34 pm

झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी:हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री राजेश नागर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

झज्जर में राष्ट्रीय पर्व 77वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडलों में पूरे उत्साह, उल्लास और गरिमा मय ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पुर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि 26 जनवरी को रोडवेज वर्कशॉप परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। बादली में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा फहराएंगे तिरंगा उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून,उपमंडल बेरी खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मिकी तथा बादली में चौधरी धीरपाल सिंह राजकीय कालेज बादली में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे औऱ मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे। जिले के चारों उपमंडलों पर होंगे कार्यक्रमडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीसी ने झज्जर, बेरी,बादली,बहादुरगढ़ क्षेत्र वासियों से समारोह में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। ग्लाईडर व ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में ड्रोन व ग्लाईडर आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के 26 जनवरी की मध्य रात्रि तक किसी भी प्रकार के ड्रोन, ग्लाइडर, उड़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन, ग्लाईडर उड़ाकर किसी भी प्रक्रिया की अप्रिय घटना को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर धारा 163 लागू की गई है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:34 pm

अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह:जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, वरिष्ठ मतदाता और बीएलओ हुए सम्मानित

अंबेडकरनगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में 16वें जनपद स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर उपस्थित मतदाताओं ने शपथ ली। उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। मतदाताओं ने धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने का प्रण लिया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। इनमें अनुपमा उपाध्याय (आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ-218, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर), अमरावती (आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ-64, प्राथमिक विद्यालय घाघूपुर), संगीता (आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ-244, प्राथमिक विद्यालय सदरपुर), धर्मेंद्र कुमार (रोजगार सेवक, बूथ-207, प्राथमिक विद्यालय सैदापुर) और राजितराम (सहायक अध्यापक, बूथ-97, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर) शामिल थे। इस अवसर पर पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को भी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज और चित बहाल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने इसमें भाग लिया। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में पंजीकृत लोक जागृत संस्थान पहुंती के दिव्यांग बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। मेहंदी, रंगोली, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने व्यापक सहभागिता की। जिलाधिकारी ने बच्चों की आकर्षक रंगोलियों, पोस्टरों और स्लोगनों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य की जानकारी देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के अध्ययन एवं पालन हेतु प्रेरित किया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:33 pm

RDVV कुलगुरु की कमर में हाथ रखने वाला कर्मचारी सस्पेंड:सेक्स स्कैंडल में भी रहा आरोपी, बोला- मैंने कान पकड़ कर माफी मांगी

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के साथ अभद्रता के आरोप में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी कर्मचारी पर कुलगुरु की कमर में हाथ डालने का प्रयास करने का आरोप है। निरीक्षण के दौरान कमर में हाथ डालकर खींचने की कोशिश की विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, 17 दिसंबर को कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा लेखा शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारी संजय यादव ने कथित तौर पर कुलगुरु की कमर में हाथ डालकर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की। घटना से कुलगुरु असहज हो गए और उन्होंने कर्मचारी को तत्काल दूर हटाया। शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई घटना की जानकारी रजिस्ट्रार को दी गई, जिसके बाद कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया। जांच के बाद कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में संजय यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन अवधि में कर्मचारी का मुख्यालय शंकराचार्य लाइब्रेरी, कटनी रहेगा। पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप आरोपी कर्मचारी संजय यादव पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वह वर्ष 2011 के चर्चित मेडिकल सेक्स स्कैंडल मामले में भी आरोपी रहा है। इससे पहले 1999 में कुलपति से अभद्रता के मामले में उसकी सेवाएं समाप्त की जा चुकी थीं। उस समय वह दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था। स्थापना और स्टोर शाखा की होगी जांच कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने स्थापना शाखा और स्टोर शाखा के कर्मचारियों की जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इन दोनों शाखाओं में कर्मचारियों द्वारा अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की शिकायतें सामने आई हैं। जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों को विभाग से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दो विभागों का किया औचक निरीक्षण शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कुलगुरु ने एमएससी और गणित विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमएससी विभाग में ताला लगा मिला, जबकि गणित विभाग में केवल एक अतिथि विद्वान मौजूद था। छात्रों की शिकायतों के आधार पर यह निरीक्षण किया गया। राजशेखर भवन के कुछ विभाग फिलहाल कुलगुरु के रडार पर हैं। मामले की जांच जारी है। कार्रवाई गलत संजय यादव ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वे लंबे समय से कर्मचारी नेता रहे हैं, और वर्षों से कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, इसी बात से कुछ लोग नाराज हैं। उन्होंने बताया कि स्वागत के दौरान वे नारे लगा रहे थे और फोटो खिंचवाते समय गलती से हाथ लग गया होगा। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:33 pm

समाजसेवी रामसिंह राजपुरोहित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री:बीमारी के चलते गुरुवार को हुआ था निधन, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा में सक्रिय थे

सोमेसर के बूसी गांव में रविवार को समाजसेवी रामसिंह राजपुरोहित को श्रद्धांजलि देने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। लंबे समय से बीमार थे, पाली में चल रहा था इलाज 75 वर्षीय रामसिंह राजपुरोहित पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत्त थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को पाली के बागड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को बूसी गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रोजाना विभिन्न समाजों के लोग, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रहे रामसिंह राजपुरोहित दैनिक भास्कर डिजिटल (राजस्थान) के स्टेट एडिटर किरण सिंह राजपुरोहित के चाचा थे। पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा और विभिन्न सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे। रामसिंह राजपुरोहित अपने पीछे दो बेटे, तीन बेटियां और चार भतीजों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के साथ हुकमसिंह खरोकड़ा (पूर्व अध्यक्ष, खोड़ मंडल), पूर्व सरपंच पूनमसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल चौधरी, शैतानसिंह, मनोहरसिंह, मदन चौधरी, शंकरसिंह, लालचंद सोनी, घनश्याम सिंह, नारायण सिंह, रमेश सिंह, रामसिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:31 pm

मऊ में अस्पताल से डायलिसिस मशीन चोरी का खुलासा:30 लाख की 4 मशीनें बरामद, लखनऊ का डॉक्टर समेत 2 गिरफ्तार

मऊ पुलिस ने आजमी हॉस्पिटल से डायलिसिस मशीनों की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को डकैती बताया है। इस मामले में चार डायलिसिस मशीनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी। यह घटना नगर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र स्थित आजमी हॉस्पिटल में हुई थी। बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पांच से अधिक बदमाशों ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि इस डकैती में लखनऊ का एक डॉक्टर अमरनाथ दीक्षित भी शामिल है। पुलिस ने डॉक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार डायलिसिस मशीनें बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:31 pm

सीहोर में पहली बार देहदानी को गार्ड ऑफ ऑनर:72 वर्षीय बुजुर्ग का राजकीय सम्मान के साथ देहदान; हमीदिया अस्पताल भेजी गई बॉडी

सीहोर में रविवार को चिकित्सा विज्ञान और मानवता की सेवा के लिए एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। इंदिरा कॉलोनी गल्ला मंडी निवासी 72 वर्षीय मनोहर महेश्वरी के निधन के बाद उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिजनों ने देहदान किया। प्रदेश सरकार के नए नियमों के तहत जिला प्रशासन ने उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। यह सीहोर जिले का पहला मामला है, जब किसी देहदानी को पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया है। उनकी देह भोपाल के हमीदिया अस्पताल (गांधी मेडिकल कॉलेज) भेजी गई है। मनोहर महेश्वरी के पुत्र महेंद्र महेश्वरी ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 2014 में ही देहदान का मन बना लिया था। उन्होंने 19 अक्टूबर 2020 को इसके लिए विधिवत संकल्प पत्र भरकर जमा किया था। पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ चल रहे थे और रविवार तड़के 3.18 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन के बाद परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल देहदान का निर्णय लिया। जिला अस्पताल में दी गई सलामी रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में राजकीय सम्मान की प्रक्रिया संपन्न हुई। यहां पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों ने शस्त्र झुकाकर स्व. महेश्वरी को सलामी दी। सिविल सर्जन डॉ. उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि महेश्वरी की पार्थिव देह को सम्मानपूर्वक भोपाल के हमीदिया अस्पताल गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया है। वहां उनकी देह का उपयोग चिकित्सा शिक्षा के छात्रों की पढ़ाई और शोध कार्यों में किया जाएगा। 26 जनवरी को परिजनों का होगा सम्मान लेब टेक्नीशियन अंबर मालवीय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर देहदान करने वाले परिवारों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाना है। इसी क्रम में, स्व. मनोहर महेश्वरी के परिजनों का सम्मान कल (26 जनवरी) को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:30 pm

बार्डर-2 फिल्म को लेकर विवाद आया सामने:फिल्म की स्क्रिप्ट में आपत्तिजनक जाति सूचक शब्द के प्रयोग का आरोप, मुकदमे की मांग

मेरठ में बार्डर-2 फिल्म रिलीज होने के साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया है। निर्माता,निर्देशक और कलाकारों पर फिल्म में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए दलित समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में परतापुर थाने में एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की गई है। पहले जानते हैं क्या है आपत्तिहाल ही में बार्डर-2 फिल्म रिलीज हुई है। 3 घंटा 19 मिनट इस फिल्म की अवधि है। आरोप है कि फिल्म शुरु होने के 27 मिनट 37 सेकेंड पर एक ऐसा दृश्य फिलमाया गया है जिसमें एक अनुसूचित जाति से जुड़े आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। सैनिक का किरदार निभाने वाले दो कलाकार इस दृश्य में दिख रहे हैं, जिनमें से एक कलाकार दूसरे कलाकार पर इस शब्द का प्रयोग करता है। इस शब्द का किया गया प्रयोग बहुजन जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फिल्म के इस दृश्य में एक कलाकार सैन्यकर्मी के रूप में जूता पालिश करता दिखाया है। तभी दूसरा सैनिक आकर उससे बात करता है और जूता पॉलिश कर रहा सैनिक उसकी बात का हंसी में जवाब देता है। तभी दूसरा सैनिक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर देता है। करोड़ों दलितों की भावना को ठेस अतुल खोड़ावाल का कहना है कि कानून को ठेंगा दिखाने का काम निर्माता-निर्देशक ने किया है। इस तरह के शब्द प्रतिबंधित हैं और इसमें कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। कानून के रक्षकों को तत्काल इस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। अतुल खोड़ावाल का कहना है कि इस तरह का कृत्य जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने वाला है। परतापुर थाने में दी गई तहरीरअतुल खोड़ावाल ने रविवार को परतापुर थाने में पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने संगठन के लेटर पैड पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ लिखित में शिकायत करते हुए BNS की धारा 196, 192, 299, 353 (2) और 81 (2) के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। फिल्म में इनको बताया जिम्मेदार अतुल खोड़ावाल ने फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार (टी सीरीज), जेपी दत्ता, निधि दत्ता व शब्द का प्रयोग करने वाले कलाकार पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने और इसके बाद फिल्म के उस सीन से वह शब्द हटाने की भी मांग की है। ताकि किसी भी तरह का विवाद ना बढ़ सके।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:29 pm

प्रधानमंत्री ने की मन की बात तमसा नदी का जिक्र:PM बोले तमसा नदी का पुनरोद्धार जनभागीदारी की सफलता की अद्भुत मिसाल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से मन की बात की। इस मन की बात कार्यक्रम में देश के कई राज्यों में जहां सराहनीय काम हुए हैं। उनका जिक्र किया गया है। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले में बहने वाली तमसा नदी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमसा नदी का पुनरुद्धार जन भागीदारी की सफलता की अद्भुत मिसाल है। आजमगढ़ के लोगों ने अपनी सामूहिक शक्ति से ना केवल एक नदी, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की धारा को एक नया जीवन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग समाज की सामूहिक शक्ति से रास्ता निकालने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक प्रयास आजमगढ़ से सामने आया है। जिले के लोगों ने तमसा नदी को नया जीवन दिया है तमसा केवल एक नदी नहीं। बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की सजीव धारा है। अयोध्या से निकलकर गंगा में समाहित होने वाली यह नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों के जनजीवन की धुरी हुआ करती थी। लेकिन प्रदूषण के कारण नदी की अविरल धारा में रुकावट आने लगी कूड़ा कचरा और गंदगी ने नदी के प्रवाह को रोक दिया। जिले के लोगों ने दिया नया जीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने तमसा नदी को नया जीवन देने का अभियान शुरू किया। नदी की सफाई की गई। इसके साथ ही नदी के किनारो पर छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए। स्थानीय लोग कर्तव्य भावना से इस काम में जुटे और सबके प्रयास से नदी का पुनरुद्धार भी हो गया है। तमसा नदी को साफ सुथरा करने में जिले के डीएम रविंद्र कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:29 pm

बाइक सवार पिता पुत्र को बोलेरो ने टक्कर मारी:इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा, बेटे की हालत नाजुक

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में अज्ञात बोलेरो ने पीछे से बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। घटना शनिवार शाम की है। दोनों घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था। जहां आज सुबह पिता ने दम तोड़ दिया। जबकि बेटे की हालत नाजुक है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 65 वर्षीय बारेलाल अहिरवार बरुआ खाद सिरोंज रोड के रहने वाले थे। शनिवार शाम को बेटे सुरेंद्र की बाइक पर सवार होकर नरसिंहगढ़ रोड निजी काम से जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर स्थित शकील के बंगले के सामने उन्हें अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल बारेलाल की उपचार के दौरान आज सुबह हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। हमीदिया अस्पताल में बेटे का इलाज जारी है। जबकि टक्कर मारने वाला बोलेरो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि कोई उसका नंबर भी नहीं देख सका था। मामले में बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:28 pm

कायस्थ महासभा ने प्रांतीय उपाध्यक्ष का किया स्वागत:गाजीपुर में समाज के अधिकारों पर हुई चर्चा

गाजीपुर, 24 जनवरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, गाजीपुर इकाई ने आज चंदन नगर स्थित जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के आवास पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर महासभा के नवमनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसे गाजीपुर के कायस्थ समाज के लिए गौरव का विषय बताया और राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज से अपने हक और अधिकारों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज को अपने अधिकारों के लिए मुखर होकर सड़कों पर उतरना होगा। महासभा के संरक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री और खुदीराम बोस जैसे महापुरुषों के त्याग और बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि कायस्थ समाज देशभक्त और राष्ट्रवादी रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि कायस्थ समाज की उपेक्षा करने पर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अपने स्वागत से अभिभूत प्रांतीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भी खुशी व्यक्त की गई। समारोह के अंत में महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव की माता और महिला सभा की गाजीपुर नगर अध्यक्ष अल्का राज के ससुर लालता लाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया। इस मौके पर शैलेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, हर्ष आर्यन, प्रियांशु, मेघा, शुभांशु, हिमांशु सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:25 pm

हाईवा से टकराकर गिरे बाइक सवार, एक का सिर कुचला:अंबिकापुर में हिट एंड रन का मामला, बाइक चालक की लोगों ने कर दी पिटाई

अंबिकापुर के बिलासपुर चौक के पास बीती रात तेज रफ्तार हाईवा से बाइक सवार टकरा गए। सड़क पर गिरे एक बाइक सवार का सिर तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी। घटना के बाद हाईवा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे गांधीनगर अंतर्गत मुक्तिपारा निवासी दीपक मानिकपुरी (38 वर्ष) अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहा था। बिलासपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए। दीपक मानिकपुरी को हाइवा ने कुचल दिया। तेज रफ्तार के कारण हादसा, बाइक चालक की पिटाई हादसे में दीपक मानिकपुरी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान हाइवा की रफ्तार तेज थी। हाइवा का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बाइक चालक की पिटाई भी कर दी। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक चालक लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिख रहा है। घायल बाइक चालक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया गया है कि बाइक चालक नशे ही हालत में था। घटना की सूचना पर मृतक दीपक मानिकपुरी के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हाईवा चालक की तलाश कर ही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश की जा रही है। मणिपुर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। शहर में बढ़े हिट एंड रन के मामले अंबिकापुर शहर एवं प्रवेश मार्गों में भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे हैं। रिंगरोड सहित व्यस्त इलाकों में भी भारी वाहन तेजी से चलते हैं। चूंकि रिंगरोड शहर के बीच में आ गया है, इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:25 pm

ग्लोबल राजमेडिकॉन कॉन्फ्रेंस में देशभर से आए डॉक्टर:रिसर्च और जनस्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर दी जानकारी

टोंक के राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में रविवार को ग्लोबल राजमेडिकॉन कॉन्फ्रेंस 2026 आयोजित की गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मार्गदर्शन में हुए इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए डॉक्टरों और शिक्षाविदों ने हेल्थ, रिसर्च और जनस्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विचार साझा किए और अपने रिसर्च प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल सम्मेलन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टोंक में आयोजित ग्लोबल राजमेडिकॉन कॉन्फ्रेंस 2026 का मार्गदर्शन कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक डॉ लोकेन्द्र शर्मा ने किया। सम्मेलन में देशभर से पहुंचे चिकित्सकों और शिक्षाविदों ने मेडिकल साइंस से जुड़े वर्तमान मुद्दों और नई खोजों पर चर्चा की। मुख्य और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी सम्मेलन के मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के सेक्रेटरी मेघेन्द्र शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ रवि शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर डॉ ओपी शर्मा, सीएमएचओ टोंक डॉ शैलेन्द्र चौधरी, डॉ संजय सिंघल और डॉ निधि शामिल हुए। रिसर्च पेपर और पोस्टर प्रेजेंटेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न राज्यों से आए डॉक्टरों और प्रोफेसरों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन दिए। प्रस्तुतियों में चिकित्सा विज्ञान की नई रिसर्च, अनुसंधान और जनस्वास्थ्य से जुड़े अहम विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। स्टूडेंट्स और युवा डॉक्टरों के लिए मंच प्राचार्य डॉ लोकेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक सम्मेलन स्टूडेंट्स और युवा डॉक्टरों को रिसर्च, अकादमिक डेवलपमेंट और इनोवेशन से जोड़ने का मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं। एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने संभाला समन्वय इस सम्मेलन का आयोजन और समन्वय एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने किया। स्टूडेंट्स ईशिता चौधरी, अक्षय चतुर्वेदी, पवन मीणा, मधुसूदन, खुशवीर, नव्या खत्री और ज्योतिका कंवर ने सम्मेलन और इससे जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई। सम्मेलन के दौरान मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में शैक्षणिक माहौल बना रहा और मेडिकल एजुकेशन व रिसर्च से जुड़े विषयों पर केंद्रित चर्चाएं हुईं।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:23 pm

युवा कांग्रेस का 'पंचायत चलो अभियान':नेताओं ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, कहा-युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी

युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में भी 'पंचायत चलो अभियान' चला रही है। इसी क्रम में रविवार को बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र की खड़खरी ग्राम पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने आगामी चुनावों और सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा डिग्री लेकर रोजगार के लिए भटक रहा है, जबकि सरकार केवल झूठे विज्ञापनों में व्यस्त है। इसराइल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने युवाओं के साथ छल किया है। जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सरकार ने 3000 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। गेहूं के दाम नहीं बढ़े, लेकिन कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की आत्महत्या के आंकड़े जरूर बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि बहोरीबंद सहित पूरे जिले में किसान कड़ाके की ठंड में खाद के लिए रातें गुजारने को मजबूर हैं। मोहम्मद इसराइल ने महिलाओं से किए गए वादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा भी खोखला साबित हुआ है। सरकार ने बहनों को केवल चुनावी मोहरा बनाकर छोड़ दिया है। बहोरीबंद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक यादव ने युवाओं के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले का पढ़ा-लिखा युवा आज पलायन करने को मजबूर है। यादव ने चेतावनी दी कि युवा कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी और कटनी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा को हराकर इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत यहीं से होगी। 'पंचायत चलो अभियान' के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक घर में दस्तक देंगे। वे जनता के सामने सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:23 pm

जोधपुर में अनूठे तरीके से दी दूल्हे को विदाई:सहकारिता निरीक्षक ने पेश की मिसाल, समाज के सैकड़ों लोग बने साक्षी

शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है और इसी का एक उदाहरण जोधपुर में राजपुरोहित समाज के एक विवाह समारोह में देखने को मिला। जहां पुस्तकों के प्रति लगाव और नई पहल का अनूठा उदाहरण पेश किया गया। आमतौर पर शादी विवाह में ससुराल पक्ष विदाई के समय समझ दूल्हे को सोने, चांदी ओर गिफ्ट देकर विदा करता है, लेकिन सहकारिता निरीक्षक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपनी अनूठा उदाहरण पेश किया। जिसकी समाज के लोगों ने भी जमकर सराहना की। दरअसल महेंद्र सिंह की बेटी श्रुति की शादी शुक्रवार को थी। वहीं बारात की विदाई शनिवार को की गई। विदाई के समय महेंद्र सिंह ने दूल्हे तुषार सिंह को सोने-चांदी या महंगे कपड़ों के बजाय मोटिवेशनल पुस्तकों का आकर्षक गिफ्ट हैंपर भेंट कर समाज में पुस्तकों और शिक्षा के प्रति मिसाल पेश की। बारात बासनी मनना निवासी रूप सिंह और इंद्र सिंह के घर से आई थी। यहां समठूनी व विदाई समारोह के दौरान यह पहल देखने लायक रही। जहां परंपरा के मुताबिक दूल्हे को ससुराल पक्ष से आभूषण, वस्त्र व प्रसाधन दिए जाते हैं, वहां महेन्द्र सिंह ने किताबों का चयन कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन व प्रेरणा का संदेश दिया। महेन्द्र सिंह ने बताया कि पुस्तकों के प्रति उन्हें बचपन से ही प्रेम है। सभी युवाओं को यही कहना चाहता हूं कि पढ़ लिखकर ही आप कामयाब बन सकते हैं, इसलिए इस तरह की पहल की गई। विवाह समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मुकेश राजपुरोहित, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, जोधपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंद सिंह, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय समंदर सिंह भाटी, एसडीएम विश्वजीत सिंह, सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला, पाली अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक फतेह सिंह, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह, सिवाना प्रधान मुकनसिंह, खंड विकास अधिकारी विक्रम सिंह, जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह सहित राजनीति, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:22 pm

बांसवाड़ा में वंदे मातरम का कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे:गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस का बैंड वादन होगा, देशभक्ति की धुन बजाएंगे

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर आज रविवार शाम को शहर देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस की ओर से विशेष बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ​पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा आज शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक शहर के गांधी मूर्ति चौराहे पर 'वंदे मातरम' और अन्य देशभक्ति गीतों की विशेष धुनें बजाई जाएंगी। यह आयोजन राज्य सरकार के कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के निर्देशों पर किया जा रहा है। ​रिजर्व पुलिस लाइन और MBC का संयुक्त प्रदर्शन ​इस कार्यक्रम में रिजर्व पुलिस लाइन बांसवाड़ा और मेवाड़ भील कोर के बैंड वादक संयुक्त रूप से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पुलिस के जवानों ने शनिवार तक विशेष अभ्यास किया। शहर कोतवाल और राजतालाब थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यक्रम स्थल पर मंच तैयार करवाने के साथ-साथ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखें ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। ​सोशल मीडिया पर होगा लाइव अपडेट ​कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (www.vandemataram150.in) पर भी अपलोड किए जाएंगे। साथ ही पुलिस विभाग के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:20 pm

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, पिता की मौत:तीन घायल, दिल्ली से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे

कोटा ग्रामीण जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहा एक ही परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतक की पहचान शंकर शाह के रूप में हुई है। वहीं घायलों में कार्तिक, विहान और यश शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायल कार्तिक ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से उज्जैन के लिए रवाना हुआ था। आज सुबह करीब 6 बजे कोटा के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मेरे पिता को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार संतुलन खो बैठी और सड़क पर पलट गई। घायल कार्तिक ने बताया कि यात्रा के दौरान उसके पिता शंकर शाह कुछ देर आराम करने की बात कहकर स्वयं कार चलाने लगे थे। कुछ ही समय बाद कार्तिक को भी नींद आ गई और जब उसकी आंख खुली, तब तक हादसा हो चुका था। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मंडाना थाना पुलिस ने मृतक शंकर शाह के शव को मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली में परिजनों को सूचना दे दी है, उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:19 pm

किसानों के खातों से 1.5 करोड़ रुपए हड़पे:अंगूठे के निशान लगाकर रकम उठा ली, किसानों को रिकवरी के नोटिस आने पर पता चला

अलवर के डहरा शाहपुरा कॉपरेटिव सोसायटी के जिम्मेदारों ने आसपास के 5 से 6 गांवों के सैकड़ों किसानों के बैंक से करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपए हड़प लिए और किसानों को खबर तक नहीं हुई। यह पूरा खेल सोसायटी के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर किया। किसानों के अंगूठा निशान लगाकर उनको 10 से 20 हजार रुपए थमाए और उनके नाम से सरकार से 40 से 80 हजार रुपए लिए गए। अब किसानों के पास रिकवरी के नोटिस आए तो पता चला कि जितनी रकम के नोटिस आए उतने तो उनको मिले नहीं। इस मामले में रविवार को अलवर शहर में किसान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले हैं। जिन्होंने जांच कराने की बात कही है। ग्रामीण ने बताया कैसे उनके खाते से पैसे उठाए अलवर के निकट शाहपुरा गांव के ग्रामीण मोहनलाल ने कहा कि साल में दो बार अंगूठा लगवाकर किसानों को कॉपरेटिव सोसायटी के जरिए बिना ब्याज का पैसा मिलता है। कुछ समय के बाद सरकार के स्तर पर लोकन की रकम बढ़ाई जाती है। यहां ये हुआ है कि किसान से कहा गया कि उनका कोई पैसा नहीं बढ़ा। जबकि सरकार से पैसा बढ़कर आया। लेकिन किसानों से पुराने हिसाब से अंगूठा लगाकर पैसा दिया। बाकी का पैसा खुद ने रख लिया। इस तरह सैकडों किसानों का पैसा जेब में रख लिया। अब किसान के पास रिकवरी का नोटिस आया तो इस खेल का पता चला है। दूसरे किसान ने कहा - करीब डेढ़ करोड़ रुपए उठा लिए ग्रामीण तेज सिंह ने बताया कि करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए गबन का मामला है। असल में किसानों को कॉपरेटिव सोसायटी से बिना ब्याज का पैसा मिलता है। सोसायटी के सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने किसानों को 10 हजार रुपए मिलना बताया। यह रकम साल दर साल बढ़ती जाती है। सचिव ने अपने स्तर पर किसानों का लोन 10 हजार रुपए से आगे बढ़ा दिया। लेकिन किसानो ंको नहीं बताया गया। किसान को केवल 10 हजार रुपए ही बताया। किसी को 20 हजार रुपए ही बताया। जबकि उनका लोन बढ़कर 40 से 60 हजार रुपए तक हो गया था। किसानों ने कहा कि इस मामले में तोताराम व चरण सिंह ने गड़बड़ी की है। इसकी जांच के लिए एमडी से मिल चुके हैं। उन्होंने जांच कराने की बात की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराएंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:18 pm

गोहाना में सीएम के जन्मदिन पर 21 कुंडीय महायज्ञ:मंत्री अरविंद शर्मा व भाजपा नेताओं ने डाली आहूति; नायब सैनी को बताया जनहितैषी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर रविवार को गोहाना की नई सब्जी मंडी परिसर में 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और आहुति डालकर मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी डॉ. किरण कलकल, जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी और पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए। मुख्यमंत्री का जीवन जनसेवा को समर्पित: डॉ. अरविंद शर्मा महायज्ञ के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो प्रदेश के हर आयुवर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने अपनी सरल कार्यशैली और अथक मेहनत से हरियाणा के पौने तीन करोड़ नागरिकों का विश्वास जीता है। मंत्री अरविंद शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि आज प्रदेश की 36 बिरादरी मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है, क्योंकि उन्होंने 'सबका साथ-सबका विकास' के विचार को सही मायनों में धरातल पर उतारा है। संकल्पों को पूरा कर रही है सरकार डॉ. शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले जो 217 संकल्प लिए गए थे, उनमें से 56 को रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अपने हर वायदे को जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए युवाओं को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने की प्रेरणा दी और निकाय चुनावों में भाजपा की मजबूती से जीत का दावा किया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:18 pm

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अयोध्या में जिला स्तरीय समारोह:मतदान का संदेश देने बनी मानव श्रृंखला,  पहली बार वोट देने वाले युवा सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व और मताधिकार के प्रति जागरूक करना रहा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। समारोह में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इन बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताते हुए उनका अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही पहली बार मतदाता बने युवाओं को बैज लगाकर और टोपी पहनाकर सम्मान दिया गया। युवाओं को मतदान के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को भी सम्मानित किया गया। इन अधिकारियों ने मतदाता सूची को अपडेट करने और नए मतदाताओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान और मतदाता की भूमिका को सरल ढंग से प्रस्तुत किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई, जिसमें गीत, नाटक और भाषण के जरिए लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं भविष्य के मतदाता हैं। ऐसे आयोजनों से उन्हें कम उम्र में ही मतदान और मताधिकार के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि जिले में युवा मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कॉलेजों में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ सकें और मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:18 pm

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं:सदर अस्पताल में लगा प्लांट खा रहा जंग, सिविल सर्जन बोले- चलाने के लिए फंड नहीं

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के जिले जामताड़ा में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं है। जो है वो भी बीते चार साल से चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में कोरोना काल में दो प्लांट लगाए गए थे। एक प्लांट मिहिजाम तो दूसरा सदर अस्पताल परिसर में। इन दोनों ही ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। यह चालू होता तो 120 बेड की क्षमता वाले सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को पाइपलाइन के माध्यम से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकती थी। जब बनाया गया था तब इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि माना गया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जंग खा रहे महंगे उपकरण करीब एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण टाटा कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा कराया गया था। लेकिन वर्षों से संचालन नहीं होने के कारण प्लांट में लगे महंगे उपकरण निष्क्रिय पड़े हैं। बरसात के मौसम में प्लांट परिसर में पानी जमा हो जाता है। जिससे कई मशीनों और उपकरणों में जंग लग चुकी है। इससे भविष्य में इनके उपयोग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत और संचालन शुरू नहीं किया गया, तो यह पूरा ढांचा बेकार हो सकता है। दो प्लांट, एक भी चालू नहीं जामताड़ा जिले में कुल दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। एक सदर अस्पताल जामताड़ा में और दूसरा मिहिजाम में। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही प्लांट अब तक चालू नहीं हो सके हैं। आपात स्थिति में अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए बाहरी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता है। लगभग 10 लाख की आबादी वाले जामताड़ा जिले में एक भी ऑक्सीजन प्लांट का चालू न होना स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामी को उजागर करता है। यह स्थिति तब है, जब जामताड़ा जिले से ही डॉ. इरफान अंसारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं। फंड की कमी बनी बड़ी बाधा विभागीय सूत्रों के अनुसार, ऑक्सीजन प्लांट को चालू रखने के लिए हर साल नियमित मेंटेनेंस जरूरी है। इसके अलावा रोजाना डीजी मशीन चलाने के लिए ईंधन की भी आवश्यकता होती है। इन सभी मदों के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त फंड नहीं है, जिससे प्लांट संचालन में लगातार देरी हो रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि संबंधित कंपनी से बातचीत चल रही है। कंपनी से एमओयू मिलने के बाद मरम्मत कार्य कराया जाएगा और प्लांट को जल्द चालू करने की दिशा में पहल की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:12 pm

बेटे की हत्या मामले मे पिता ने दी आत्मदाह चेतावनी:पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप, 15 दिन में न्याय की मांग

चित्रकूट जिले में एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। मृतक के पिता अशोक केसरवानी ने पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर न्याय नहीं मिला, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगे। केसरवानी का आरोप है कि मुख्य आरोपी इरफान के पैर में गोली लगी है, इसके बावजूद उसे बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके बेटे की हत्या की गई, उसी तरह आरोपी इरफान की भी हत्या होनी चाहिए। अशोक केसरवानी ने बताया कि उनके बेटे का पहले अपहरण किया गया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 5 फीट लंबे बच्चे के शव को तोड़-मरोड़ कर सिर्फ 2 फीट गहरे गड्ढे में घुसेड़ दिया गया। हत्या से पहले उसके हाथ-पैर तोड़े गए थे। केसरवानी के अनुसार, आरोपियों ने गूगल पर सर्च कर ऐसा केमिकल मंगाया था, जिससे शव जल्द गल जाए। शव पर ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया था, ताकि किसी तरह की बदबू न फैले और मामले को दबाया जा सके। इस बीच, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कानून पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जो लोग अपनी रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:11 pm

भिवानी के आदर्श गांव में सड़क निर्माण अटका:ग्रामीणों ने जताया रोष, बोले- 4 महीने से टूटी गली बनी हादसों का कारण

भिवानी के आदर्श गांव सुई में पिछले करीब 4 महीनों से बापोड़ा-सुई मुख्य मार्ग बदहाल पड़ा है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के नाम पर खुदाई तो कर दी, लेकिन उसे पूरा करना शायद भूल गया। अब यह सड़क ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल और हादसों का मुख्य केंद्र बन चुकी है। ग्रामीण संदीप शर्मा, हरीश कौशिक, पंच सुशील शर्मा, राजेश मास्टर, डा. उमेद सहित अन्य ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने करीब 4 महीने पहले बापोड़ा से सुई की ओर जाने वाली सड़क को खोदकर छोड़ दिया था। तब से लेकर आज तक काम एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा है। खुदाई के कारण सड़क के बीचों-बीच 1.5 से 2 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिनमें हर समय गंदा पानी भरा रहता है। सड़क की स्थिति यह है कि यहां से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा है। गड्‌ढों में गिर चुके मोटरसाइकिल सवारउन्होंने कहा कि अब तक अनेक मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं तथा आए दिन किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट रहा है। जलभराव के कारण गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे कभी भी कोई बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों द्वारा डीसी के गांव आगमन पर भी उन्हें लिखित शिकायत दी थी और समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया है। लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार गांवों को स्मार्ट और आदर्श बनाने का दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ सुई गांव की यह मुख्य सड़क सरकारी दावों की पोल खोल रही है। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त से बाहर हो रही है। राजेश मास्टर, डॉक्टर उमेद और अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, तो भविष्य में होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:11 pm

कोटवा धाम में समर्थ जगजीवन दास का 356वां जन्मोत्सव:हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, भंडारे का आयोजन

बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर कोटवा धाम में रविवार को समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा का 356वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह 5 बजे से 9 बजे तक चले इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर व्रत रखा और बड़े बाबा के जन्मोत्सव की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर को गुब्बारों और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। पहले दो तस्वीरें देखिए... महंत विशाल दास, नीलेंद्र बक्श दास, उमेंद्र बक्श दास, महंत कमलेश दास, महंत अखिलेश दास और फलाहारी दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक समर्थ साई जगजीवन साहब की समाधि पर श्रद्धालुओं ने चादर और प्रसाद अर्पित किया। सीतापुर, गोंडा, बहराइच सहित कई जिलों और प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी गद्दी महंत नीलेंद्र बक्श दास के आश्रम में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्रतधारी श्रद्धालुओं को फल व अन्य व्रत सामग्री प्रसाद के रूप में वितरित की गई। विभिन्न दरबारों में भंडारे का आयोजन हुआ, जहां आलू, फल और चाय का वितरण किया गया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी तेजस, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजित विद्यार्थी के नेतृत्व में पीएसी और पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:11 pm

गुनौर छात्रावास में छात्राओं का हंगामा:कुक पर लगाए आरोप बोली- खुद के लिए स्पेशल भोजन बनाता है, हमारे साथ भेदभाव

गुनौर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में रविवार 25 जनवरी को छात्राओं ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर हंगामा किया। छात्राओं ने प्रबंधन और रसोइया पर लंबे समय से खराब और अमानक भोजन परोसने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में कार्यरत रसोइया मीना सोनी, उर्मिला त्रिपाठी और बृज बाई रैकवार अपने लिए अलग से अच्छा भोजन बनाती थीं, जबकि उन्हें पोषणहीन और निम्न स्तर का खाना परोसा जाता था। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। इस विवाद के संबंध में छात्रावास प्रभारी सदीप्ति सिंह ने अपनी लाचारी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि जब भी रसोइया को सुधार के लिए कहा जाता है, तो वे उनसे झगड़ा करने लगती हैं। प्रभारी ने जिला परियोजना समन्वयक (DPC) को इस पूरे घटनाक्रम और रसोइया के व्यवहार से अवगत करा दिया है। प्रशासन ने छात्राओं को भविष्य में स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने छात्रावासों में बच्चों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं और उनकी निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस लापरवाही पर की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई का इंतजार है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:09 pm

भिंड में डस्टबिन के केयरटेकर बनेंगे 120 छात्र:मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ; 18+ युवाओं के नाम तुरंत जोड़ने के निर्देश

भिंड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशासन ने स्वच्छता और मतदाता जागरूकता को जोड़ते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। एमजेएस कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने निर्देश दिए कि शहर में लगाए जाने वाले डस्टबिन की जिम्मेदारी कॉलेज छात्रों को सौंपी जाए। इसके तहत 120 छात्रों को चिन्हित किया गया है, जो इन डस्टबिनों के 'केयरटेकर' होंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बताया गया कि नगर पालिका परिषद के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन लगाए जाएंगे। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी कॉलेज के 120 छात्रों को सौंपी गई है। इन डस्टबिनों पर संबंधित छात्र का नाम अंकित किया जाएगा। ये छात्र न केवल डस्टबिन की देखरेख करेंगे, बल्कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेंगे। एसडीएम को दिए नाम जोड़ने के निर्देश कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से निर्देश दिए कि कॉलेज के ऐसे विद्यार्थियों की पहचान की जाए, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों का नाम तत्काल जोड़ने की जिम्मेदारी भिंड एसडीएम अखिलेश शर्मा को सौंपी गई। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। मतदान लोकतंत्र की मजबूती और देशभक्ति का प्रतीक है। विजेताओं और बीएलओ का सम्मान इस मौके पर मतदाता जागरूकता से जुड़ी निबंध, पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ (BLO), कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने गीत गाकर किया जागरूक मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्र ऋषि बघेल, हर्ष बघेल और भौमिक खंडेलवाल ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों ने इसकी सराहना की। कलेक्टर ने तीनों छात्रों को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पांडे, अटेर एसडीएम शिवानी अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा और कॉलेज प्राचार्य आर.ए. शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मतदाता जागरूकता से जुड़ी निबंध, पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं निर्वाचन कार्य में संलग्न बीएलओ, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मासूम छात्र ऋषि बघेल, हर्ष बघेल एवं भौमिक खंडेलवाल ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। गीत की प्रस्तुति को उपस्थितजनों ने सराहा, जिस पर कलेक्टर ने तीनों छात्रों को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पांडे, अटेर एसडीएम शिवानी अग्रवाल, भिंड एसडीएम अखिलेश शर्मा, नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा, कॉलेज प्राचार्य आर.ए. शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:09 pm

फरीदाबाद में कानून व्यवस्था की समीक्षा:ADGP चारु बाली ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक,महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की ADGP चारु बाली ने सेक्टर-21 सी स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में तैनात पुलिस कंपनियों, महिला सुरक्षा और महिला अपराधों से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान ADGP ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए। महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश बैठक के दौरान ADGP चारु बाली ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला अपराधों से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला थानों में दर्ज मामलों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि महिला अपराध से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जांच और निरीक्षण करें। शहर में 6 पुलिस कंपनियां तैनात पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि फरीदाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महिला कंपनी सहित कुल 6 पुलिस कंपनियां तैनात हैं। प्रत्येक कंपनी में करीब 107 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं, जो शॉर्ट नोटिस पर तुरंत ड्यूटी के लिए उपलब्ध रहते हैं। इन कंपनियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। दंगों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण उन्होंने बताया कि 19 से 24 जनवरी तक पुलिस लाइन सेक्टर-30 में रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दंगा नियंत्रण और कानून व्यवस्था से जुड़ी परिस्थितियों से निपटने के लिए जवानों को आधुनिक तकनीक और रणनीतियों की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता के अलावा डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद, डीसीपी सेंट्रल उषा, डीसीपी बल्लभगढ़ राजकुमार, एसीपी अपराध-2, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, बड़खल सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:09 pm

शामली में डीएम ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:छात्र-छात्राओं, अधिकारियों ने लिया हिस्सा, युवाओं से मतदान की अपील

शामली में जिलाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने युवाओं से आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने और देश को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। यह रैली सरकार के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने सिटी के वी.वी. इंटर कॉलेज से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर यह रैली मेरठ-करनाल हाईवे स्थित किसान डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से उन युवाओं से अपील की, जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, कि वे एसआईआर (S I R) फॉर्म भरकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और जिम्मेदारी है, जिससे देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान मिल सके।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:08 pm

नारनौल में मुआवजा के लिए किसानों ने दिया धरना:खेतों से गुजर रही 765 केवी एचटी लाइन, बाजार दर पर मुआवजे की मांग उठाई

नारनौल में जिला महेंद्रगढ़ से गुजर रही 765 केवी सीकर–नरेला व खेतड़ी–नरेला एचटी लाइन से प्रभावित सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र लोहचब के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया। किसानों ने पहले धरना दिया, इसके बाद एसडीएम अनिरुद्ध यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए प्रभावित किसानों को बाजार दर (मार्केट रेट) पर मुआवजा दिलाने की मांग की। अध्यक्ष सतेंद्र लोहचब ने बताया कि मोर्चा के लंबे आंदोलन के परिणामस्वरूप केंद्र व हरियाणा सरकार ने 21 मार्च 2025 व 2 जून 2025 को किसानों के हित में ऐतिहासिक कानून पारित किया। जिसके तहत किसान अपनी भूमि का वास्तविक बाजार मूल्य लेने के हकदार हैं। इसके बावजूद पावरग्रिड कंपनी ने एसओपी का पालन किए बिना प्रशासन के सहारे किसानों को डराकर लाइन का कार्य जारी रखा। कानून लागू होने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से अब तक एमआरसी (मार्केट रेट कमेटी) का गठन नहीं किया गया। पहले भी की थी डीसी से मुलाकात लोहचब ने कहा कि 8 अक्टूबर 2025 को मोर्चा पदाधिकारियों व पीड़ित किसानों ने डीसी नारनौल से मिलकर मुआवजे की मांग की थी। इसके बाद एक कमेटी तो बनाई गई, लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद पावरग्रिड अधिकारियों द्वारा गलत तथ्य पेश कर किसानों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। किसानों में रोष उन्होंने आरोप लगाया कि पावरग्रिड के डीजीएम राघवेंद्र ने प्रशासन को यह कहकर गुमराह किया कि खेतड़ी–नरेला लाइन अप्रैल 2025 में पूरी हो चुकी थी, जबकि वास्तविकता यह है कि लाइन दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में चालू की गई। इस कथित झूठ से किसानों में भारी रोष है। कई बार काट चुके चक्कर किसानों ने बताया कि वे कई बार एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी किसानों ने एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है और चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। करोड़ों रुपए बनता है मुआवजा 765 केवी सीकर–नरेला व खेतड़ी–नरेला एचटी लाइन में सीकर–नरेला के 38 तथा खेतड़ी–नरेला के लगभग 20 पोल लगाए गए हैं। लाइन के दोनों ओर 33.5–33.5 मीटर क्षेत्र प्रभावित होता है, जिससे एक पोल पर लगभग दो कनाल जमीन प्रभावित होती है। नए कानून के अनुसार किसानों को बाजार मूल्य पर मुआवजा मिलना चाहिए, जो कुल मिलाकर करोड़ों रुपए बनता है। इस मौके पर मनोज कुमार गुढ़ा, विनोद गहली, रामनिवास पटोदा, विनोद चौधरी, सत्यवीर प्रिंसिपल, मुकेश यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:07 pm

चंदौली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस:जिला अधिकारी ने दिलाई सहभागिता की शपथ, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

चंदौली जिले के राजकीय कमलापति डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) चंद्रमोहन गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर, जिलाधिकारी ने छात्रों और मतदाता जागरूकता अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पहले 4 तस्वीरें देखिए... जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि वर्ष 1950 में चुनाव आयोग का गठन इसी दिन हुआ था, जिसके बाद से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 से यह दिवस लगातार मनाया जा रहा है और इस वर्ष 16वां मतदाता दिवस है। गर्ग ने जोर दिया कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदाता लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाते हैं। उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि 1 जनवरी से नए मतदाता बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को जागरूक कर मतदाता बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन सभी मतदाताओं को राष्ट्र निर्माण में मजबूत सहभागिता निभाने और मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त सरकार बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा, जिससे भारत का विकास तेज गति से होगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक बीबी सिंह, विश्व बंधु परशुराम सिंह, राकेश रोशन, एडीएम रतन वर्मा, सत्यमूर्ति ओझा, जेपी रावत, सचिन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:06 pm

गरौठा में बस-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत:निमगहना पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, बस चालक मौके से फरार

झांसी जनपद के गरौठा क्षेत्र अंतर्गत निमगहना पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के कारण हुई। मृतक की पहचान गरौठा निवासी आशीष कुमार (30 वर्ष) पुत्र मथुरा प्रसाद के रूप में हुई है। वह राजेंद्र नगर का रहने वाला था। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस का नंबर UP 90 B 9845 और मोटरसाइकिल का नंबर UP 93 BY 5272 बताया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आशीष को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अमित राय ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आशीष कुमार दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी मोटरसाइकिल के फाइनेंस से संबंधित एनओसी लेने के लिए घर आया हुआ था। आशीष अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। मृतक की पत्नी फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:04 pm

जमशेदपुर में नाले से युवक का शव मिला:दो दिन से था लापता, चाचा के घर आया था मिलने, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। नाले में शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। आदित्यपुर का रहने वाला था युवक पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राहुल के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मृतक की हालिया गतिविधियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। दो दिन से था लापता, चाचा के घर आया था मिलने मृतक के चाचा सुखलाल ने पुलिस को बताया कि राहुल मूल रूप से आदित्यपुर का रहने वाला था। वह करीब दो दिन पहले कल्याण नगर स्थित अपने चाचा-चाची के घर आया था। इसके बाद से वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। रविवार सुबह नाले से उसका शव मिलने की सूचना मिली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि राहुल की किसी से दुश्मनी की जानकारी उन्हें नहीं थी। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों ने राहुल की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं लगती और इसमें किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है और मृतक के संपर्कों व गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:04 pm

अमरोहा की फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध मौत:परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया, 6 साल से कर रहे थे काम

अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार-रविवार रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार पिछले छह वर्षों से फैक्ट्री में कार्यरत थे। उनका काम करने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक था, लेकिन वह अक्सर ओवरटाइम करते थे। बीती रात करीब 1 बजे फैक्ट्री से उनके परिवार को संतोष की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई। परिजनों का आरोप है कि संतोष को समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिला, जिसके कारण उनकी जान चली गई। संतोष कुमार पुत्र बल्लू, गांव कुमराला गजरौला के निवासी थे। वह अपने पीछे पत्नी पूनम देवी और तीन बेटों को छोड़ गए हैं। उनकी माता का नाम शकुंतला देवी और एक भाई अशोक भी हैं। संतोष के छोटे भाई पिंटू ने पुलिस को तहरीर देकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में पहले भी कई मजदूरों की मौतें हो चुकी हैं, जिससे फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:04 pm

फतेहाबाद में मां के बाद नशा सप्लायर बेटा गिरफ्तार:गुरुनानकपुरा मोहल्ला में बेच रहे थे हेरोइन; मुख्य आरोपी निकला बेटा

फतेहाबाद की सिटी थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक मामले में मुख्य सप्लायर को काबू किया है। आरोपी की पहचान गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी बबलू के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस बबलू की मां को भी पकड़ चुकी है। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सप्लाई नेटवर्क से जुड़े आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। 11 मई को पकड़ी गई थी मांसिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि 11 मई 2025 को पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं अपराध नियंत्रण ड्यूटी के दौरान मिली सूचना के आधार पर गुरु नानकपुरा मोहल्ला क्षेत्र में दबिश दी गई। मौके पर संदिग्ध महिला को काबू किया गया। आरोपी कश्मीरो रानी से तलाशी के दौरान 30.57 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद नशीले पदार्थ को सील कर कब्जे में लिया गया। अब बेटे बबलू को भी पकड़ा गयाइस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ सिटी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी)/61/85 के तहत केस दर्ज किया गया। अब जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में मुख्य सप्लायर कश्मीरो रानी के बेटे बबलू को पकड़ा है। इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी को भी काबू किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:04 pm

रैली में दौड़ी 100 विंटेज-कार, पहली बार आई थीं 10:गौतम सिंघानियां की कार ने किया अट्रेक्ट, कार पर हर साल लाखों रुपए सिर्फ मेंटिनेंस पर खर्च होते है

जयपुर एक बार फिर अपने गौरवशाली अतीत और ऑटोमोबाइल विरासत के रंग में रंगी नजर आई। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से आयोजित 27वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के तहत रविवार को भव्य विंटेज कार रैली निकाली गई। ताज जय महल पैलेस से शुरू हुई इस रैली में 100 से अधिक विंटेज, क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक कारें जयपुर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई दीं, जिन्हें देखने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। रैली को पर्यटन विभाग के उपेंद्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जय महल पैलेस से शुरू होकर कारवां गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न होते हुए चोमू सर्कल तक गया और पुनः जय महल पैलेस पहुंचा। रास्ते भर लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन ऐतिहासिक कारों की खूबसूरती को कैद किया और तालियों से उनका स्वागत किया। विंटेज कारों की खूबसूरती ने मोहा शहर जयपुर की सड़कों पर जब दशकों पुरानी कारें शान से चलीं, तो मानो इतिहास जीवंत हो उठा। इन कारों की चमचमाती बॉडी, क्लासिक डिज़ाइन और शाही अंदाज़ ने हर उम्र के लोगों को आकर्षित किया। खास बात यह रही कि इन कारों के मालिक हर साल इनके रख-रखाव और रिस्टोरेशन पर लाखों रुपए खर्च करते हैं, ताकि इन ऐतिहासिक धरोहरों को मूल स्वरूप में संजोकर रखा जा सके। क्लब के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर कासलीवाल ने बताया कि इस बार रैली में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हुईं, जिनमें कई बेहद रेयर और यूनिक कारें थीं। उन्होंने कहा कि यह 27वीं विंटेज कार रैली है। जब पहली बार यह आयोजन हुआ था, तब मुश्किल से 10 कारें ही शामिल हुई थीं। आज यह रैली देश के सबसे प्रतिष्ठित विंटेज कार आयोजनों में गिनी जाती है। इस बार आई कारें न सिर्फ दुर्लभ हैं, बल्कि बहुत ही खूबसूरती से रिस्टोर की गई हैं। ये कारें उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो विंटेज कारों को संजोने और बचाने का सपना देखते हैं। 1929 बुगाटी: चलती-फिरती शिल्पकला रैली में शामिल सबसे दुर्लभ कारों में 1929 की बुगाटी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एट्टोरे बुगाटी की ओर से डिजाइन की गई यह कार अपने समय में इंजीनियरिंग और सौंदर्य का अद्भुत मेल मानी जाती थी। हल्का लेकिन मजबूत फ्रेम, हाथ से तैयार की गई बॉडी और बारीक मैकेनिकल डिटेलिंग इसे एक चलता-फिरता आर्ट पीस बनाती है। यही वजह है कि आज भी इसे ऑटोमोबाइल इतिहास की शाही कविता कहा जाता है। 1951 जगुआर XK 120: रफ्तार की पहचान उद्योगपति गौतम सिंघानिया की मुंबई से आई दो कारों ने लोगों को आकर्षित किया। पहली 1973 की ‘पॉन्टिएक फायरबर्ड’ क्लासिक अमेरिकन मसल कार है, इसमें 6.5 लीटर वी8 इंजन और 250-300 हॉर्सपावर की क्षमता है। यह कार मुंबई से ट्रक में जयपुर लाई गई, जिसपर करीब 2 लाख रुपए खर्च हुए। सिंघानिया ने इसे अमेरिका से लाकर अपने गैरेज में रिस्टोर किया, जिसके कई पार्ट्स अमेरिका से इंपोर्ट और कुछ पुराने कारों से लिए गए। इन कारों का मरीन पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस करवाया गया। इसमें ट्रक से कार को दूसरे शहर में ले जाते वक्त किसी भी तरह का नुकसान हो जाए तो उसका इंश्योरेंस कवर मिलता है। उनकी दूसरी कार 1951 की ‘जगुआर एक्सके 120’ स्पोर्ट्स कार रही, जिसमें 160 हॉर्सपावर का 3.4-लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर इंजन है। दोनों कारें शो स्टॉपर रहीं। इसी संग्रह की 1973 पोंटिएक फायरबर्ड अमेरिकी मसल कार संस्कृति की पहचान है। 6.5 लीटर V8 इंजन और 250 से 300 हॉर्सपावर की क्षमता वाली यह कार अपने दमदार लुक और आक्रामक स्टांस के लिए जानी जाती है। इसे खास तौर पर युवाओं और ऑटोमोबाइल शौकीनों ने खूब सराहा। 1941 पैकार्ड: दुनिया की पहली एसी वाली कार रैली में शामिल 1941 मॉडल पैकार्ड कार तकनीकी इतिहास में खास स्थान रखती है। यह दुनिया की पहली कार मानी जाती है जिसमें एयर कंडीशनिंग की सुविधा दी गई थी। उस समय इसे ‘वेदर कंडीशनिंग’ कहा जाता था। दिलचस्प बात यह है कि इस कार का ओरिजिनल एसी आज भी काम कर रहा है। यह कार कभी धौलपुर रियासत के शाही परिवार की सवारी रही थी, जो इसे और भी खास बनाती है। 1963 मॉरिस मिनी: सबसे छोटी लेकिन सबसे लोकप्रिय जयपुर के कार संग्रहकर्ता भरत कुमार गुप्ता की 1963 मॉरिस मिनी रैली की सबसे छोटी कार रही। ‘मिस्टर बीन’ की कार के नाम से मशहूर यह मिनी कूपर अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और शानदार ड्राइविंग अनुभव के लिए जानी जाती है। खास बात यह रही कि इसके मालिक आज भी इसे रोज़ाना ड्राइव करते हैं। 1964 मॉरिस माइनर 1000: भरोसे की पहचान चंडीगढ़ से ड्राइव करके जयपुर लाई गई 1964 मॉरिस माइनर 1000 भी रैली में शामिल हुई। यह कार अपनी मजबूती और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रही है। इंग्लैंड और श्रीलंका जैसे देशों में इसे टैक्सी के रूप में भी इस्तेमाल किया गया, जो इसकी टिकाऊ बनावट का प्रमाण है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:04 pm

जींद में किसान के खाते से 6.48 लाख रुपए उड़ाए:ठगों ने किया था मोबाइल हैक; कॉल न लगने पर भाई ने दी जानकारी

हरियाणा के जींद जिले में एक किसान के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 6 लाख 48 हजार 600 रुपए निकाल लिए। इस दौरान उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया था। उस पर न तो कोई कॉल आ रही थी और न ही कोई कॉल जा रही थी। किसान की शिकायत पर साइबर थाना जींद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरवाना क्षेत्र के गांव दनौदा निवासी कर्मबीर ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। 13 जनवरी को वह अपने घर के चौबारे में था और उसने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था। कुछ देर बाद उसका भाई ऊपर आया और बताया कि उसका फोन नहीं मिल रहा है। जब कर्मबीर ने फोन चेक किया तो पाया कि उसके मोबाइल नंबर पर कोई कॉल नहीं आ रही थी और न ही जा रही थी। चार ट्रांजैक्शन में निकाले गए रुपए कर्मबीर ने बताया कि इसके बाद उसके फोन पर HDFC बैंक खाते से चार ट्रांजैक्शन में कुल ₹6 लाख 48 हजार 600 रुपए कटने के मैसेज आए। जांच में पता चला कि उसका मोबाइल नंबर बंद हो चुका था और फोन हैक कर ठगों ने खाते से रकम निकाल ली। बैंक ने बताया फोन हैक होने की आशंका कर्मबीर ने तुरंत HDFC बैंक उचाना जाकर घटना की जानकारी दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है और बैंक की कोई गलती नहीं है। इसके बाद कर्मबीर ने तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दर्ज किया मामला किसान की लिखित शिकायत पर साइबर थाना जींद पुलिस ने धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर टीम ठगों के खातों और ट्रांजैक्शन की ट्रेसिंग में जुटी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:03 pm

गाजीपुर में मुठभेड़ में इनामी गोतस्कर घायल:25-25 का दो पर था इनाम, गिरफ्तार कर अस्पताल भेजे गए

गाजीपुर पुलिस ने करण्डा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक कार्रवाई के दौरान 25-25 हजार रुपए के इनामी दो वांछित गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हुंडई कार, दो अवैध देशी तमंचे, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बाघी यादव उर्फ युधिष्ठिर यादव और सुमित कुमार उर्फ विकास के रूप में हुई है। ये दोनों भिखारीपुर गांव के निवासी हैं और इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाघी यादव पर गोवध निवारण अधिनियम, आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं, सुमित कुमार पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई क्रॉस फायरिंग में वे घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:03 pm

मैहर में 6 दिन से लापता नाबालिग का मिला शव:पुलिस ने पीएम के लिए भेजा, भैंस चराने गई थी

ताला थाना क्षेत्र के पपरा जंगल में एक नाबालिग किशोरी का शव नाले से बरामद किया गया है। किशोरी बीते एक सप्ताह से लापता थी। मृतका की पहचान कंदहली निवासी 17 वर्षीय दुर्गा यादव, पिता रामकलेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दुर्गा यादव 17 जनवरी को घर से भैंस चराने के लिए जंगल गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो ताला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एक सप्ताह की लगातार तलाश के बाद पपरा जंगल के भीतर एक नाले में किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। शव की स्थिति को देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां राम बाई ने बताया कि दुर्गा पांच भैंस लेकर चराने गई थी। शाम तक वापस न आने पर तलाश की गई। भैंसें मिल गईं, लेकिन बेटी नहीं मिली, जिसके बाद ताला थाना में सूचना दी गई थी। थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:03 pm

SSB जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर निकाली तिरंगा यात्रा:गणतंत्र दिवस से पहले देशभक्ति जगाने का संदेश, बच्चों ने भी लिया हिस्सा

महाराजगंज जनपद में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गणतंत्र दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा साइकिल पर निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना था। 66वीं बटालियन के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर दो मुहाना घाट स्थित सेना नायक कैंप कार्यालय से तिरंगा यात्रा शुरू की। सैकड़ों की संख्या में जवानों और बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर नौतनवा नगर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए मार्च किया। 66वीं बटालियन के कमांडेंट जगदीश प्रसाद दवाई ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य देश के प्रति लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। कमांडेंट दवाई ने आगे कहा कि SSB के जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले इस यात्रा में शामिल होकर देशवासियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास करा रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि ड्यूटी के साथ-साथ बड़े स्तर पर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:02 pm

गणतंत्र दिवस पर लाल परेड मैदान में होगा मुख्य समारोह:सुबह 6 बजे से लागू रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए कौन-सी सड़कें रहेंगी डायवर्ट

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नगरीय यातायात पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह 6 बजे से आवश्यकता अनुसार प्रवेश, पार्किंग और डायवर्सन व्यवस्था लागू रहेगी। पासधारकों के लिए प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था आम जनता के लिए प्रवेश आम नागरिकों के लिए विजय द्वार (गेट-03), मजार के पास गेट-04 और जहांगीराबाद टर्निंग के पास गेट-05 से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। जनता के वाहनों की पार्किंग एमवीएम कॉलेज ग्राउंड और क्षिप्रा भवन के पास निर्धारित की गई है। ट्रैफिक डायवर्सन और प्रतिबंध

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:00 pm

गुना में गणतंत्र दिवस पर ट्रैफिक बदला:सुबह 6 से रात 3 बजे तक भारी वाहन बैन; लाल परेड ग्राउंड पर प्रभारी मंत्री फहराएंगे तिरंगा

गुना शहर में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। लाल परेड मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। शहर में सुबह 6 बजे से रात 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। सुरक्षा और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। पंचमुखी हनुमान मंदिर कैंट और नानाखेड़ी मंडी गेट से जज्जी बस स्टैंड तक यात्री बसों, ट्रक और डंपर जैसे भारी वाहनों का शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ग्वालियर और शिवपुरी की ओर से गुना आने वाली यात्री बसें 'दो खंबा बायपास' से चिंताहरण होते हुए जज्जी बस स्टैंड पहुंच सकेंगी। इसी तरह गुना से बाहर जाने वाली बसें भी चिंताहरण से हाईवे बायपास रोड होते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। दशहरा मैदान में होगी पार्किंग लाल परेड मैदान पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए रिलायंस पेट्रोल पंप तिराहे से गोपालपुरा रोड का रास्ता निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग अनिवार्य रूप से दशहरा मैदान में कराई जाएगी। कंट्रोल रूम से आगे वाहन नहीं जाएंगे पुलिस कंट्रोल रूम (मुख्य द्वार), जेल तिराहा और चटक चौराहा प्रमुख कट-ऑफ प्वाइंट रहेंगे। इन प्वाइंट्स से आगे लाल परेड ग्राउंड की ओर किसी भी प्रकार के आम वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परेड क्षेत्र और आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। हालांकि, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासनिक वाहनों को आपात स्थिति में प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:00 pm

कोडरमा के चिगलाबर में सरस्वती विसर्जन के दौरान मारपीट:महिलाओं का वीडियो बनाने पर हुआ विवाद, रोकने पर लाठी-डंडों से हमला, घरों में तोड़फोड़

कोडरमा थाना क्षेत्र के चिगलाबर गांव में शनिवार रात सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई। विसर्जन में शामिल महिला और पुरुषों पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और कुदाल से हमला कर दिया। इस हमले में 15 से 20 लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। महिलाओं का वीडियो बनाने पर हुआ विवाद पीड़ितों के अनुसार हरिजन समाज के लोग वर्षों से आपसी सहयोग से सरस्वती पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। प्रतिमा का विसर्जन पूजा स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर किया जाता है। शनिवार रात भी महिला-पुरुष नाचते-गाते प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने महिलाओं का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिलाओं द्वारा इसका विरोध किए जाने पर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई। लोगों पर हमला और घरों में तोड़फोड़ का आरोप आरोप है कि कुछ देर बाद मुकेश यादव, मुन्ना यादव, अनमोल यादव, सूरज यादव सहित बड़ी संख्या में लोग लाठी, डंडे, कुदाल और अन्य घातक हथियार लेकर मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने विसर्जन में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। हमले में कई लोगों के सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, हमलावरों ने कई घरों में घुसकर गेट, कुर्सी, टेबल सहित अन्य घरेलू सामानों में तोड़फोड़ कर नुकसान भी पहुंचाया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। रविवार सुबह घायलों और उनके परिजनों ने कोडरमा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ितों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 2:00 pm

डीडवाना: हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन संपन्न:पाढ़ा माता बस्ती में 1 फरवरी को होगा विशाल आयोजन

डीडवाना नगर की पाढ़ा माता बस्ती में आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के तहत रविवार को आयोजन स्थल सेठों की गली चौक में विधि-विधान से भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन हिंदू समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के जागरण के उद्देश्य से किया जा रहा है।भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत पं. पुरुषोत्तम व्यास एवं पं. सर्वेश्वर व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की। मुख्य यजमान मदनलाल सैनी ने भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा फहराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और मातृ शक्ति धार्मिक वातावरण के बीच मौजूद रहे। समारोह में बस्ती के वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों में रामचंद्र माथुर, राम कुंवार ओझा, विजय जोशी, चंद्रमोहन पारीक, पुखराज सामरिया, रामावतार सारड़ा, अमरीश माथुर, विशाल माथुर, धनेश अग्रवाल, जयकिशन जांगिड़, जनक पसारी, रामलाल चौहान, प्रद्युम्न व्यास, सुमित सारड़ा, संजय माथुर, ओमप्रकाश सोनी और पवन सोनी सहित अनेक लोग मौजूद थे। आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन के अंतर्गत आज से पूरे सप्ताह विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ, राज राजेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक दीपदान, प्रभात फेरी, वाहन रैली और कलश यात्रा जैसे आयोजन शामिल हैं। भूमि पूजन के साथ ही सम्मेलन की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। बस्ती क्षेत्र में फ्लैक्स, बैनर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। साथ ही, गृह संपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, मुख्य सम्मेलन में दयाल आश्रम कोलिया के महंत स्वामी रामस्वरूप दास महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रखर वक्ताओं का मार्गदर्शन भी मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान भजन, देशभक्ति गीत, कविता पाठ और सामूहिक कीर्तन भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस सम्मेलन को डीडवाना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। भूमि पूजन कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया गया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:59 pm

खरगोन में 22.40 लाख के 112 गुम मोबाइल बरामद:एसपी ने असल मालिकों को लौटाए, CEIR पोर्टल की मदद से खोजे फोन

खरगोन की साइबर सेल पुलिस ने 112 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस सौंप दिए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 22 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। रविवार सुबह 11:30 बजे पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवींद्र वर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बिट्टू सहगल और खरगोन एसडीओपी रोहित लखारे की मौजूदगी में यह स्मार्टफोन पीड़ितों को सौंपे। इस दौरान साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता और CEIR पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गई। इन कंपनियों के फोन बरामदबरामद मोबाइलों में वन प्लस, सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, टेक्नो और पोको जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं। हर मोबाइल की कीमत 10 हजार से 25 हजार रुपये के बीच है। साइबर सेल टीम ने गुम मोबाइलों की शिकायतों के आधार पर तकनीकी मदद और CEIR पोर्टल की सहायता से इन्हें ढूंढा। इस काम में साइबर सेल प्रभारी एसआई दीपक तलवारे, हेड कांस्टेबल आशीष अजनारे, आरक्षक अभिलाष डोंगरे, मगन अलावा, सोनू वर्मा और सचिन चौधरी की टीम शामिल थी। साइबर सेल ने लोगों ये टिप्स दिए

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:58 pm

गोरखपुर के 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन डिश' में लिट्टी-चोखा हुआ शामिल:लहसुन वाले छोले समोसे, बुढ़ऊ चाचा की बर्फ़ी को भी मिलेगा नई पहचान

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना की सफलता के बाद अब योगी सरकार उत्तर प्रदेश के पारंपरिक और देसी व्यंजनों को देश-दुनिया तक पहुंचाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन डिश' (ओडीओसी) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर जिले के खास और लोकप्रिय व्यंजन को पहचान दिलाई जाएगी और उन्हें बड़े बाजार से जोड़ा जाएगा। ओडीओसी योजना में मंडलवार व्यंजन क्लस्टर बनाए गए हैं। गोरखपुर मंडल के व्यंजन क्लस्टर में लिट्टी-चोखा को मुख्य व्यंजन के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही मंडल के अलग-अलग जिलों के प्रसिद्ध देसी व्यंजनों को भी सूची में जगह दी गई है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य सिर्फ स्वाद को पहचान देना नहीं है, बल्कि इससे जुड़े कारोबारियों को भी आगे बढ़ाना है। योजना के तहत व्यंजनों की गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मदद की जाएगी। साथ ही इन पारंपरिक व्यंजनों को जीआई टैग दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिससे उनकी असली पहचान बनी रहे।पर्यटन विभाग के सहयोग से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ओडीओसी में शामिल व्यंजनों के विशेष स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इससे पर्यटकों को स्थानीय स्वाद चखने का मौका मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।गोरखपुर मंडल में लिट्टी-चोखा पहले से ही देसी स्वाद की पहचान है। इसके अलावा हर जिले का अपना खास व्यंजन है, जो वर्षों से वहां की संस्कृति और खान-पान की पहचान बना हुआ है।गोरखपुर मंडल का व्यंजन क्लस्टर ओडीओसी योजना के जरिए अब उत्तर प्रदेश के देसी जायके न सिर्फ प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएंगे। इससे स्थानीय कारीगरों, दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा और देसी स्वाद की शान और भी बढ़ेगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:56 pm

सतीपुरा ओवरब्रिज पर बिना उद्घाटन शुरू हुई आवाजाही:अधूरे निर्माण के बीच वाहनों की आवाजाही से बढ़ा हादसे का खतरा

हनुमानगढ़ के सतीपुरा रेलवे फाटक पर बने बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज पर बिना आधिकारिक उद्घाटन के ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पुल पर अभी भी कई महत्वपूर्ण काम अधूरे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ओवरब्रिज पर सुरक्षा संकेतक, स्ट्रीट लाइट, पेंटिंग और कुछ हिस्सों में डिवाइडर का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद दोपहिया और चारपहिया वाहन धड़ल्ले से पुल से गुजर रहे हैं। रात के समय स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि अधूरी रोशनी और निर्माण सामग्री के बिखरे होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सतीपुरा ओवरब्रिज हाल ही में अपने अनोखे डिजाइन को लेकर चर्चा में रहा था। पुल के बीचों-बीच बनाए गए डिवाइडर ने पहले ही लोगों का ध्यान खींचा था और इसकी उपयोगिता पर सवाल उठाए गए थे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा नहीं हो जाता और इसका आधिकारिक उद्घाटन नहीं हो जाता, तब तक बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोका जाए। उन्होंने चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस निगरानी बढ़ाने की भी आवश्यकता जताई है। सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर अभी कुछ तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा जांच बाकी हैं। आमजन द्वारा पुल का इस्तेमाल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। यदि समय रहते स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह ओवरब्रिज विकास का प्रतीक बनने के बजाय विवाद और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:55 pm

'पूरे देश पर गौ हत्या का लग रहा पाप':गोमाता और हिंदू धर्म दोनों खतरे में, बाबा रामदेव बोले— सनातन की मान-मर्यादा हो रही खत्म

वर्तमान समय में गोमाता और हिंदू धर्म दोनों खतरे में है। सनातन की मान-मर्यादा खत्म हो रही है, जिसके लिए हिंदू विरोधी ताकतों के साथ-साथ हिंदू खुद भी जिम्मेदार हैं। यह कहना है योग गुरु बाबा रामदेव का।बाबा रामदेव रविवार सुबह निजी विमान से दिल्ली से रवाना होकर करीब 11 बजे झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पतंजलि योगपीठ समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कत्लखानों में गोवंश के जाने से पूरे देश पर गौ हत्या का पाप लग रहा है। उन्होंने प्रत्येक हिंदू से गोवंश की रक्षा के लिए आगे आने और कम से कम एक गोवंश को पालने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही गोचर भूमि को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 'केवल नारे लगाने से गोमाता की रक्षा संभव नहीं'शंकराचार्य के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि साधु-संत गोवंश संरक्षण के लिए कानून की बात कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून बनने के बाद भी गोवंश की देखभाल और गोचर भूमि की सुरक्षा आवश्यक रहेगी। उन्होंने कहा कि केवल नारे लगाने से गोमाता की रक्षा संभव नहीं है। 'पूरे देश में अभियान चलाने की जरूरत'गोवंश संरक्षण के लिए पतंजलि की ओर से चलाए जा रहे अभियानों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इन प्रयासों से लगभग 1 लाख गोवंश की रक्षा की जा रही है। उन्होंने पूरे देश में गोवंश संरक्षण के लिए एक सघन अभियान की आवश्यकता पर बल दिया। सड़क मार्ग से रामगंजमंडी के लिए हुए रवानाझालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर स्वागत सत्कार के बाद बाबा रामदेव 11.15 बजे कोटा जिले के रामगंजमंडी में आयोजित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा एवं गौ महोत्सव में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।इस दौरान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, एसडीएम अभिषेक चारण, एएसपी भागचंद मीणा और डीएसपी मनोज सोनी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:55 pm

गुरुग्राम में लोहे का गार्डर गिरने से व्यक्ति की मौत:परिजनों ने किया हंगामा, नूहं का रहने वाला, बिल्डर ने कही मुआवजे की बात

गुरुग्राम जिले के गांव धुनेला में स्थित फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में सड़क पर लगाए गए लोहे का गार्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए साथियों और मृतक के परिजनों ने हंगामा भी किया। इसके बाद बिल्डर की तरफ से उचित मुआवजा दिए जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। मृतक की पहचान मूल रूप से नूंह के गांव राहुका के रहने वाले 26 वर्षीय जुनैद खान के रूप में हुई। सोसाइटी की सड़क पर बिल्डर द्वारा ब्यूटीफिकेशन के नाम पर गार्टर लगाकर छत बनाई जा रही थी। अवैध रूप से लोहे के गार्डर लगाए हुए थे। मजदूरों ने किया हंगामा शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में गार्डर गिरने से मजदूर की मौत हो गई और मजदूरों ने हंगामा कर दिया है। सूचना मिलने पर भौंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विरोध के बाद हटाया जा रहा था अवैध स्ट्रक्चर बताया जा रहा है कि यहां के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ केस किया था जिसके बाद यह गार्डर हटाए जा रहे थे। जब वेल्डिंग के जरिए इन्हें काटकर क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था तो उस दौरान जिस क्रेन से उठाया जा रहा था उस क्रेन की तार टूट गई और गार्डर मजदूर पर जा गिरा जिसके बाद वह ऊपर से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मजदूरों ने ट्रैफिक रोका मजदूरों ने हंगामा करते हुए ट्रैफिक रोक दिया था, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया, लेकिन परिजन बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मजदूर और परिजन शांत हुए। दोनों पक्षों में समझौता मृतक के परिजनों ने बिल्डर और ठेकेदार पक्ष से बात की तो दोनों पक्षों में कार्रवाई न करने को लेकर समझौता हो गया। पुलिस के मुताबिक बिल्डर द्वारा मृतक जुनैद खान के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 14 लाख रुपए देने की बात कही गई। जिस पर परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया भौंडसी थाना प्रभारी सुरेंद्र के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। मामले में परिजनों ने कोई भी शिकायत देने से इनकार कर दिया। जिसके कारण हादसे के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की सही से जांच करेगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:55 pm

कोटपूतली में पाले से सरसों की फसल खराब:पश्चिमी विक्षोभ के बाद शीतलहर का प्रकोप, रबी की फसलें प्रभावित

पश्चिमी विक्षोभ के बाद कोटपूतली क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार को हुई मावठ के बाद तेज शीतलहर के कारण रविवार सुबह खेतों में पाला जम गया। इससे किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं, खासकर सरसों की फसल को भारी नुकसान की आशंका है। सब्जियों के खराब होने का डरमावठ से शुरुआत में फसलों को फायदा हुआ था, लेकिन अब पाला जमने से रबी की फसलें जैसे सरसों, चना, आलू, मिर्च और टमाटर आदि सब्जियों को खराब होने का डर है। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। रविवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने छप्परों, पगडंडियों और फसलों पर बर्फ की चादर जमी देखी। मान्यवाली गांव के किसान रामनिवास यादव, गिरधारी, हरदयाल पंच, किशन लाल और लीलाराम ने बताया कि शनिवार को दिनभर तेज धूप के साथ बर्फीली हवाएं चलीं। किसानों के अनुसार, रात में हवा नहीं चलने के कारण आसमान से गिरी बर्फ पाले के रूप में फसलों पर जम गई। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से पाला पड़ रहा है, जिससे गेहूं की फसल को लाभ हुआ है, लेकिन रविवार सुबह पड़े पाले से क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:55 pm

जन्मदिन पर पंचकूला के मनसा देवी गोधाम पहुंचे CM सैनी:पत्नी सुमन सैनी भी साथ, गाय की आरती उतारी, OSD ने गाना रिलीज किया

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को अपने जन्मदिन पर पंचकूला पहुंचे। पंचकूला के माता मनसा देवी गोधाम में पत्नी सुमन सैनी के साथ पहुंचकर उन्होंने गाय की आरती उतारी और पूजा पाठ किया। इसके साथ ही उन्होंने गायों को अपने हाथ गुड़ भी खिलाया। सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर के दर्शन किए। जहां उन्होंने प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित विशेष यज्ञ और हवन में भी भाग लिया। इससे पहले उन्होंने गोधाम का दौरा कर वहां पर गौ दान भी किया। 56वां जन्मदिन मना रहे सीएम सैनी नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को हुआ था और उन्होंने आज अपना 56वां जन्मदिन मनाया है। माता मनसा देवी के प्रति सीएम अटूट आस्था रखते हैं, वे हर नवरात्र के पहले दिन ही यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं। माता मनसा देवी प्रांगण में सीएम के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। OSD ने किया गाना रिलीज सीएम के जन्मदिन पर उनके ओएसडी विरेंद्र बढ़खालसा ने गाना रिलीज किया है। सीएम के जन्म और सीएम बनने तक की चीजों को 3 मिनट 25 सेकेंड के गाने में पिरोया गया है। गाने के लेखक खुद ओएसडी विरेंद्र बढ़खालसा हैं। वहीं धुन को सिंगर केडी ने तैयार किया है। गाने के सिंगर सुभाष फौजी हैं और एडिट कैथल निवासी रामपाल ने किया है, जिनका पंजाब के मोहाली में स्टूडियो है। विरेंद्र बढ़खालसा के अनुसार 24 जनवरी को ही उनके मन में विचार आया था। रात को ही उन्होंने गाने के लिखने और तैयार करने पर काम किया। सुबह सीएम से मुलाकात कर उन्हें सुनाया है। 14 गोशालाओं को दिया 1.22 करोड़ का अनुदान सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने जन्मदिन पर गोधाम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचकूला की 14 गोशालाओं को 1 करोड़ 22 लाख 46 हजार रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की। सीएम नायब सिंह सेनी ने कहा कि उनकी सरकार ने 11 साल के दौरान गोशालाओं में चारे के लिए 270 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। हमारे देश में अनादि काल से गोमाता पूजनीय रही है। पौराणिक कथाओं में भी बताया गया है कि गोमाता में सभी देवी-देवाताओं का वास होता है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:54 pm

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:देवास से कन्नौद जा लौट रहा था, बरोठा के पास हादसा

देवास-बरोठा मार्ग पर बरखेड़ा के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना शनिवार रात को हुई। कन्नौद निवासी भरत शर्मा अपने साथी नितिन पटेल के साथ बाइक से देवास से कन्नौद जा रहे थे। बरखेड़ा कोतापाई के पास उनके दोपहिया वाहन को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भरत शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नितिन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में नितिन पटेल का उपचार किया गया। रविवार सुबह भरत शर्मा का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। भरत कन्नौद के रहने वाले थे और पत्रकारिता करते थे। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि यह कैसे हुआ।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:54 pm

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन:लखनऊ में राज्य स्तरीय समारोह में आज सम्मानित होंगे जिले के डीएम-BLO

उत्तर प्रदेश में लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मरकरी ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महिला व युवा मतदाताओं को मिलेगा सम्मान कार्यक्रम में महिला एवं युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने वाले महिला और युवा मतदाताओं को सम्मानित करेंगे। इसके माध्यम से मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान से जोड़ने का संदेश दिया जाएगा। SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का होगा अभिनंदन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-SIR) में अब तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, अद्यतन और सशक्त बनाने में इन अधिकारियों की भूमिका को रेखांकित किया जाएगा। ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ थीम पर केंद्रित रहेगा आयोजन इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ रखी गई है। कार्यक्रम के दौरान इसी थीम के तहत मतदाता जागरूकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता पर केंद्रित संदेश दिए जाएंगे। आयोजन का उद्देश्य हर नागरिक में अपने मत के महत्व की भावना को और मजबूत करना है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:54 pm

बलकरण सिंह ढिल्लों गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बने:हनुमानगढ़ के सिगलीगर मोहल्ला में नई कमेटी का गठन

हनुमानगढ़ के टाउन स्थित वार्ड नंबर 35 के सिगलीगर मोहल्ला में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक साहिब में रविवार को साध संगत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एक साल के कार्यकाल के लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। साध संगत की सहमति से बलकरण सिंह ढिल्लों को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक साहिब का प्रधान मनोनीत किया गया। कमेटी में राजेंद्र सिंह खालसा को सभापति चुना गया, जबकि जोगा सिंह डांगी को उपसभापति नियुक्त किया गया। जितेंद्र सिंह खालसा को कोषाध्यक्ष और गुरदास सिंह डांगी को सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुखदेव सिंह और प्रेम कुमार पार्षद को उपप्रधान, अमर सिंह को सचिव तथा मंदर सिंह और सूरज सिंह को सहसचिव बनाया गया है। लंगर व्यवस्था के लिए रेशम सिंह, सुभाष सिंह, सिकंदर सिंह, सुनील कुमार अग्रवाल, गुरदास सिंह और मनजीत सिंह को लंगर प्रबंधक नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता शहीद बाबा सुखा सिंह–मेहताब सिंह के मुख सेवादार बाबा जग्गा सिंह और गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेमनगर के प्रधान गुरबूटा सिंह बराड़ ने की। बैठक को संबोधित करते हुए बाबा जग्गा सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा केवल इबादत का स्थान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का केंद्र है। उन्होंने नई कमेटी से गुरुद्वारा के शेष निर्माण कार्यों को पूर्ण करने, गुरु पर्वों को भव्य रूप से मनाने तथा युवाओं को गुरु इतिहास से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और गुरु ग्रंथ साहिब के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया। बैठक के अंत में नवगठित कमेटी का साध संगत की ओर से स्वागत किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर सभी के सुख-शांति की कामना की गई।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:51 pm

लुधियाना में ASI की सर्विस पिस्टल-कारतूस चोरी:पुलिस कमिश्नर दफ्तर में तैनात, चोरों ने लॉक तोड़ा, पासपोर्ट- नकदी भी ले गए

लुधियाना में अब पुलिसकर्मी भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। चोरों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस की असलहा लाइसेंस यूनिट के इंचार्ज को इस बार टारगेट किया है। चोरों ने एएसआई की कार का लॉक तोड़कर उनकी सरकारी 9 एमएम सर्विस पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, मैगजीन और पासपोर्ट सहित नकदी चुरा ली। सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे है। ये मामला 17 जनवरी का है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई चोर या सामान की रिकवरी नहीं हुई। जेन कार में रखा था सामान जानकारी के मुताबिक, ASI रविंदर सिंह पुलिस कमिश्नर ऑफिस की असलहा ब्रांच में बतौर इंचार्ज तैनात है। 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी जेन कार में सवार होकर ड्यूटी पर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार डीसी दफ्तर के सामने सड़क के किनारे पार्क की थी। कार की खिड़की का लॉक था टूटा कार की अगली सीट पर उसका एक बैग पड़ा था जिसमें जरूरी दस्तावेज थे। एएसआई कार को लॉक कर अपनी ड्यूटी पर चला गया, लेकिन जब वह रात करीब 8 बजे वापस लौटे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कार की खिड़की का लॉक टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच के दौरान पता चला कि शातिर चोर कार के डेशबोर्ड में रखी सरकारी पिस्टल और मैगजीन चुरा कर ले गए। इसके अलावा सीट पर पड़ा बैग भी गायब था जिसमें एएसआई का पासपोर्ट और 10 हजार रुपए की नकदी मौजूद थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में मामला दर्ज किया है व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:50 pm

कोडरमा में ट्रक से टक्कर में कार चालक की मौत:जेजे कॉलेज के पास आमने-सामने हुई टक्कर, पटना से घर लौट रहा था कार सवार

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची–पटना मुख्य मार्ग (एनएच-20) पर जेजे कॉलेज के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ। बिहार से रांची के ओरमांझी जा रही एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पटना से घर लौट रहे थे धनंजय कुमार मृतक की पहचान रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित सरदार मोहल्ला निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, धनंजय कुमार पटना (बिहार) से अपने घर ओरमांझी लौट रहे थे। उनका रास्ता कोडरमा होकर गुजरता है। जब वे जेजे कॉलेज के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण कि कार के उड़े परखच्चे टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद धनंजय कुमार कार के अंदर ही बुरी तरह फंस गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम को भेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को जब्त कर लिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन अहले सुबह कोडरमा पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अपने साथ घर ले गए। बताया गया कि धनंजय कुमार पीतल जैसी धातुओं से मूर्तियां बनाने का काम करते थे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:50 pm

मंत्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज:देखें पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल, गणतंत्र दिवस समारोह नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में होगा

बुरहानपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जल संसाधन विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मुख्य समारोह में परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण जैसी गतिविधियां होंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम 7 बजे से स्व. परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम, बुरहानपुर में भारत पर्व लोक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस लोक उत्सव कार्यक्रम में भोपाल से आए मोहम्मद सैयद नासिर हुसैन कव्वाली प्रस्तुत करेंगे, जबकि जेबी सक्सेना द्वारा शास्त्रीय लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:49 pm

गुर्जर समाज ने निकाली भगवान देवनारायण की शोभायात्रा:डीग में 1114वें जन्मोत्सव पर पुरुष-महिलाएं हुए शामिल

डीग शहर में रविवार को भगवान देवनारायण की 1114वीं जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा को एडवोकेट आनंद प्रकाश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा दिल्ली दरवाजा स्थित राजराजेश्वर मंदिर से शुरू हुई। इसके बाद यह डीग शहर के मुख्य बाजार, घंटाघर, लोहा मंडी, नई सड़क और पुराना बस स्टैंड स्थित गणेश जी मंदिर होते हुए आगे बढ़ी। शोभायात्रा में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां भी थीं, और डीजे, बैंड तथा ढोल-नगाड़ों के साथ लोग भगवान देवनारायण के भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। डीग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए। गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव हर वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इसी उपलक्ष्य में यह शोभायात्रा निकाली जाती है। समाज के लोगों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिलता है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:49 pm

राम मंदिर लोअर प्लिंथ रामायण की जीवंत गाथा से सजी:85 थ्री-डी मूर्तियों की स्थापना पूरी, भित्ति चित्रों और मूर्तियों को भी उकेरा गया

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के स्थापत्य सौंदर्य को और भव्य बनाने की योजना अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। मंदिर के स्तम्भों से लेकर लोअर प्लिंथ तक अलग-अलग भित्ति चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से रामायण की कथा को जीवंत रूप में उकेरा गया है। लोअर प्लिंथ पर भगवान श्रीराम के यात्रा वृतांत से जुड़े रामायण के चयनित प्रसंगों को एपिसोड के रूप में करीब 85 थ्री-डी मूर्तियों के जरिए दर्शाया गया है। इन मूर्तियों को स्थापित करने का कार्य पूरा हो चुका है। पत्थरों पर उत्कीर्ण इन मूर्तियों के कथानक को समझाने के लिए श्री रामचरितमानस की चौपाइयां, उनके हिंदी भावार्थ और अंग्रेजी अनुवाद भी लगाए जा रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इन थ्री-डी मूर्तियों का उद्देश्य केवल स्थापत्य सौंदर्य बढ़ाना नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले युवाओं को भगवान राम, रामायण और भारतीय संस्कृति से जोड़ना भी है। इसी कारण चौपाइयों का अंग्रेजी अनुवाद भी कराया गया है। परिसर में भी स्थापित की जा रही मूर्तियां इसके अलावा मंदिर के आठ एकड़ में फैले परकोटे में भी चयनित स्थानों पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों और देश के महापुरुषों से जुड़े प्रेरक दृश्यों की थ्री-डी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। ये सभी मूर्तियां छह गुणा चार फीट की तांबे की प्लेटों पर उत्कीर्ण हैं और इन्हें लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इससे राम मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक अनुभूति का केंद्र बनता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:48 pm

बारां में सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाए गए:मांगरोल बाईपास पर 80 फीट चौड़ी सड़क का रास्ता साफ

बारां शहर के मांगरोल बाईपास पर प्रस्तावित 80 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाए गए। नगर परिषद की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। यह अभियान सुबह से ही जारी रहा। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस और परिषद के अधिकारियों ने समझाइश कर स्थिति को शांत किया। कार्यवाहक आयुक्त भुवनेश मीणा ने बताया कि मांगरोल बाईपास रोड पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई 80 फीट है। मास्टर प्लान के अनुसार, सड़क निर्माण के दोनों ओर रोड सेंटर से 40 फीट के दायरे में कई पक्के निर्माण, घर और दुकानें आ रहे थे। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए भवन मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। अधिकांश दुकान और भवन मालिकों ने स्वयं ही अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा दिए थे, लेकिन लगभग 7 भवन मालिकों ने निर्माण सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को नहीं हटाया था। इन्हीं अतिक्रमणों को हटाने के लिए आज आरएसआरडीसी और पुलिस टीम के साथ परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई की। विरोध जताने वाले लोगों से डीएसपी हरिराम सोनी, सीआई योगेश चौहान, आयुक्त भुवनेश मीणा और अतिक्रमण प्रभारी एनएल स्वामी ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:46 pm

एक्टिवा सवार दो छात्राओं को बस ने रौंदा,एक की मौत:सहेली की हालत गंभीर; राजस्थान में रजिस्टर्ड बस...सिरोंज से भोपाल चलती थी

भोपाल की नई मंडी गेट के सामने एक्टिवा सवार छात्रा को राजस्थान नंबर की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। छोला मंदिर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद रविवार दोपहर परिजनों को सौंप दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय माही यादव, पुत्री रंजीत यादव, निवासी शारदा नगर, नारियल खेड़ा के रूप में हुई है। माही शनिवार रात अपनी सहेली के साथ पीपल्स मॉल घूमने गई थी। लौटते समय नई मंडी गेट के सामने एक यात्री बस ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में माही गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। छोला मंदिर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी माही मृतका के फूफा हीरेंद्र यादव ने बताया कि माही बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और एचआर (HR) बनना चाहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि टक्कर मारने वाली बस अवैध रूप से चलाई जा रही थी। बस राजस्थान में रजिस्टर्ड है और सिरोंज-भोपाल मार्ग पर संचालित की जा रही थी। माही अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके पिता डीआईजी बंगला क्षेत्र में चाय की दुकान का संचालन करते हैं।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:45 pm

85 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का आरोपी फरार:पुलिस CCTV खंगाल रही, बेटा बोला- हेलमेट पहन कर घूम रहा था अज्ञात

भरतपुर में 3 दिन पहले 85 साल की बुजुर्ग महिला से रेप के मामले में अब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। आशंका है कि आरोपी कोई अनजान व्यक्ति है। मामले में पुलिस अभी तक लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। बुजुर्ग महिला के बेटे ने 22 जनवरी को खेड़ली थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि मैं मजदूरी करने के लिए गया था। मेरी पत्नी जंगल में लकड़ियां बीनने के लिए गई थी। बच्चे स्कूल गए हुए थे। मेरे घर पर मेरी 85 साल की मां और पिता अकेले थे। दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति घर पर आया। मेरे घर के सामने खड़ा होकर मामी कहकर आवाज लगाने लगा। इंचार्ज राजेश कसाना ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। CDR निकलवाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबरन घर में घुसा था व्यक्ति की आवाज सुन बुजुर्ग महिला घर से बाहर आई। उसने व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद व्यक्ति जबरन घर में घुस गया और, उसने बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया। बुजुर्ग होने के कारण महिला व्यक्ति का विरोध भी नहीं कर पाई। महिला का पति दूसरे कमरे में सो रहा था। व्यक्ति बुजुर्ग महिला के साथ रेप करने के बाद घर चला गया। घर लौटने पर बेटे और बहू को बताई घटना जब बुजुर्ग महिला के बेटे की पत्नी जंगल से लकड़ियां बिनने के बाद घर पहुंची तो, बुजुर्ग ने उसे पूरी घटना के बारे में बताया। शाम को बेटा जब घर आया तो, बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को भी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला के बेटे ने गांव में पूछताछ की तो, पता लगा दोपहर को एक व्यक्ति गांव में घूम रहा था। उसने घर के बारे में भी पूछा था लेकिन, व्यक्ति ने हेलमेट लगाया हुआ था।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:44 pm

अमेठी में 16वां मतदाता जागरूकता दिवस:डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाई, नए मतदाताओं को किया सम्मानित, बताया वोटिंग का महत्व

अमेठी जनपद में 16वां मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम) ने नए मतदाताओं का स्वागत किया और लोकतंत्र की नींव मजबूत करने वाले वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जहाँ जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को मतदान के महत्व और 'एक वोट की ताकत' के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शामिल युवाओं और कर्मचारियों के नारों ने पूरे वातावरण को चुनावी साक्षरता के रंग में रंग दिया। 4 तस्वीरें देखिए... कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के दौरान, डीएम ने विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओं और चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने में स्कूल की महिला अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बेहद सुंदर रंगोली बनाई, जिसमें मतदान की महत्ता और लोकतांत्रिक मूल्यों को दर्शाया गया था। अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस मतदाताओं, बीएलओ, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने जोर दिया कि हर व्यक्ति को मतदाता बनना चाहिए और मतदान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में हमारा कर्तव्य भी है। हर एक वोट लोकतंत्र की शक्ति है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:43 pm

धमतरी में सड़क मरम्मत में भ्रष्टाचार का आरोप:छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के सदस्य बोले- कुछ ही दिन में उखड़ी बजरी, PWD कार्यालय लेकर पहुंचे

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के सदस्य डामेश्वर साहू ने धमतरी–आमदी सड़क मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद सड़क से उखड़ी बजरी को सबूत के तौर पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर प्रस्तुत किया गया। डामेश्वर साहू के अनुसार, लगभग एक साल बाद सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ, लेकिन उसमें गंभीर लापरवाही बरती गई। आरोप लगाया गया कि गड्ढों को भरने में डामर का उपयोग नहीं किया गया और गुणवत्ता की अनदेखी की गई। मरम्मत के तुरंत बाद ही सड़क से बजरी उखड़ने लगी, जिसे एकत्र कर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सौंपा गया। महापौर और विधायक पर साधा निशाना डामेश्वर साहू ने कहा कि जहां अन्य जगहों पर धान को चूहे खा रहे हैं, वहीं धमतरी–आमदी सड़क का डामर कौन चट कर गया। सड़क स्वीकृति का श्रेय लेने में जुटे महापौर और विधायक पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि अब डामर गायब होने का श्रेय भी दोनों को लेना चाहिए। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की नाराजगी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के निकलेश देवान ने कहा कि धमतरी की सड़कों की बदहाली से जनता लगातार परेशान है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चारों ओर गड्ढे हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो रहा। आमदी गांव से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की गई, जहां डामरीकरण में भारी भ्रष्टाचार सामने आया। सड़क की उखड़ी सामग्री को उप-संभाग कार्यालय में जमा कराया गया है। परफॉर्मेंस गारंटी पर सवाल निकलेश देवान ने आरोप लगाया कि सड़क मरम्मत कार्य परफॉर्मेंस गारंटी (PG) के अंतर्गत था, इसके बावजूद अधिकारियों ने सही तरीके से जांच नहीं की। नियमों के अनुसार, पीजी अवधि में खराब सड़क की मरम्मत ठेकेदार को करनी होती है, लेकिन वर्षों से सड़क जर्जर स्थिति में रही। उन्होंने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। पीडब्ल्यूडी एसडीओ का पक्ष पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एमडी पैकरा ने बताया कि सड़क निर्माण पावर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था और मरम्मत कार्य पीजी के अंतर्गत चल रहा था। सड़क से लाई गई सामग्री के आधार पर मौके पर जाकर जांच की जाएगी। सड़क का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ था और परफॉर्मेंस गारंटी अवधि अभी शेष है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:43 pm

DM ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी:रामपुर किला मैदान पर जुटे हजारों छात्र-छात्राएं, समझाया वोटिंग का महत्व

रामपुर में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किले के मैदान से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह रैली मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। किले के मैदान से शुरू होकर यह रैली गांधी समाधि तक गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी रैलियों से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ती है और अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होते हैं। मतदाता जागरूकता रैली में जिले के लगभग बीस इंटर कॉलेजों के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये छात्र-छात्राएं हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रहे थे। रैली किले के मैदान से शुरू होकर राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते छात्र-छात्राओं ने पहले मतदान, फिर जलपान और मेरा वोट, मेरी पहचान जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। समापन स्थल पर जिलाधिकारी ने एक बार फिर कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार तथा समाज के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित इस रैली को मतदाता जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैली में जिले के लगभग बीस इंटर कॉलेजों के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये छात्र-छात्राएं हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रहे थे। रैली किले के मैदान से शुरू होकर राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते छात्र-छात्राओं ने पहले मतदान, फिर जलपान और मेरा वोट, मेरी पहचान जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। समापन स्थल पर जिलाधिकारी ने एक बार फिर कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार तथा समाज के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित इस रैली को मतदाता जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:42 pm

फरीदाबाद में कारोबारी से 4 करोड़ की ठगी:फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश कराई रकम, शेयर मार्किट में मोटे मुनाफे का लालच दिया

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का दावा कर एक बिजनेसमैन से करीब चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने एक नकली ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश की रकम पर कई गुना रिटर्न दिखाया और भरोसा जीत लिया। बाद में पैसे निकालने के नाम पर और रकम मांगकर ठगी को अंजाम दिया गया। फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश सेक्टर-15 निवासी कारोबारी अरुण कुमार ने साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2025 में उनके मोबाइल पर एक अंजान कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति डेन रोबिन ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए कम समय में निवेश दोगुना होने का दावा किया। उसने एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म “आरएफएक्स मार्केट” के जरिए निवेश करने का सुझाव दिया। ऑनलाइन अकाउंट बनाकर कर निवेश कराया ठगों की बातों में आकर कारोबारी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 के बीच कई बार में करीब चार करोड़ रुपये जमा कराए गए। इसके बाद फर्जी प्लेटफॉर्म पर खाते में भारी मुनाफा दिखाया जाने लगा, जिससे कारोबारी को निवेश सुरक्षित होने का भरोसा हो गया। पैसे निकालने की कोशिश पर ठगी का पता चला जब पीड़ित ने अपनी रकम और मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने आयकर और टीडीएस का हवाला देकर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसी दौरान कारोबारी को धोखाधड़ी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल अब बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:42 pm

गंगा-यमुना-जेवर एक्सप्रेसवे- 8700 किसानों की जमीन का अधिग्रहण:बुलंदशहर में 677 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, 4 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां

बुलंदशहर। गंगा-यमुना-जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बुलंदशहर जिले के 39 गांवों में स्थित लगभग 8,700 किसानों की लगभग 677 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से 4 फरवरी तक संबंधित तहसील में अधिग्रहण से संबंधित आपत्तियां या सुझाव दर्ज कराने की अपील की है। इसके अतिरिक्त, सात गांवों की जमीन का अधिग्रहण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत जिले के लगभग 8,700 किसानों को करीब 1,500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद भूमि अधिग्रहण की आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपने दस्तावेजों को समय पर दुरुस्त कराने और आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह किया है। भूमि अधिग्रहण के दायरे में आने वाले गांवों में खुर्जा तहसील के अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला और धरांऊ शामिल हैं। इसी प्रकार, बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, हिंगथला उर्फ भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, इस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, मामन कलां, भाईपुर, ऐमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी और पिपाला गांवों की भूमि भी इस परियोजना के तहत अधिग्रहित की जाएगी। इसके अलावा, स्याना, शिकारपुर और अनूपशहर तहसीलों के भी कई महत्वपूर्ण गांव इस एक्सप्रेसवे मार्ग का हिस्सा हैं। इन गांवों की विस्तृत सूची संबंधित तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से जिले के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से आवागमन और व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:40 pm

जालौन मेडिकल कॉलेज में 16वां मतदाता जागरूकता दिवस:जिला निर्वाचन अधिकारी बोले: सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी

जालौन के उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और लोकतांत्रिक संकल्प के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, एडीएम नमामि गंगे, एडीएम न्यायिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाकर की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक और जिम्मेदार मतदाताओं पर टिकी होती है। जब प्रत्येक नागरिक बिना किसी भय और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, तभी देश और लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का एक सामूहिक संकल्प है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से बच्चों ने मतदान के महत्व, लोकतंत्र की शक्ति और नागरिक कर्तव्यों को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बन सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी और बूथ लेवल तक जुड़े सभी कार्मिक मतदाताओं को जागरूक करेंगे, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और थर्ड जेंडर समुदाय से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान राष्ट्र निर्माण में दिया गया सबसे बड़ा योगदान है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ, नैतिक और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर निर्भीक होकर मतदान करें। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:39 pm

पाकुड़ में बंगाल का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस, बंगाल पुलिस को सौंपा

नगर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सूती थाना में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इन मामलों में वारंटी भी था। आरोपी की पहचान अनीकूल खान उर्फ एनी खान के रूप में हुई है। वह मियारूद्दीन खान का पुत्र और सूती थाना क्षेत्र के नतुनचंद गांव का निवासी है। उस पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह नगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम को अलर्ट किया और आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता के साथ इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। टीम ने विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाई और आरोपी की लोकेशन की पुष्टि की। पूरी रणनीति के तहत पुलिस ने बिना किसी शोर-शराबे के आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई, ताकि वह भागने में सफल न हो सके। थाना क्षेत्र से ही धराया मोस्ट वांटेड अपराधी प्राप्त इनपुट के आधार पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड अपराधी अनीकूल खान को थाना क्षेत्र से ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद नगर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सूती थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सूती थाना की पुलिस नगर थाना पहुंची और कुख्यात अपराधी को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सूती थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर चर्चा तेज है और लोग नगर थाना पुलिस की सराहना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अंचल अधिकारी अरविंद बेड़िया और नगर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता लगातार शहर के होटल, लॉज और धर्मशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते लगाम लगाई जा सके।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:39 pm

लखीमपुर में लापता युवक की कुएं में मिली लाश:पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, परिजनों में मातम

लखीमपुर खीरी जनपद के तुलसीपुर गांव के बाहर शनिवार रात एक लापता युवक का शव गांव के बाहर स्थित कुएं में मिला। मृतक की पहचान तुलसीपुर निवासी 25 वर्षीय रामविलास के रूप में हुई है। मृतक के भाई विपिन कुमार ने बताया कि रामविलास 24 जनवरी की दोपहर के बाद घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद गांव के बाहर स्थित एक कुएं में उनका शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। आज 25 जनवरी 2026 दिन रविवार को लखीमपुर खीरी स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। परिजनों के अनुसार, रामविलास शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे हैं। उनका सबसे बड़ा पुत्र सुमित 11 वर्ष का है, जबकि उनसे छोटी बेटी शालिनी और सबसे छोटी बेटी काव्य है। मृतक की पत्नी का नाम कुसमा देवी है। परिजनों ने बताया कि रामविलास की शादी लगभग 14 वर्ष पहले हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:39 pm

ICU में उखड़ी टाइल्स और गंदगी पर भड़के कलेक्टर:साफ-सफाई के निर्देश दिए, मरीज से पूछा- राम-राम बाऊजी, कैसी है तबियत?

सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रविवार को एसके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जनरल सर्जरी आईसीयू वार्ड में एडमिट धोद क्षेत्र के सरवड़ी गांव के पेशेंट लक्ष्मण राम से कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पूछा- राम-राम बाऊजी, क्या तकलीफ हुई थी और अब कितना आराम है? इस पर पेशेंट लक्ष्मण राम ने जवाब दिया कि सांस लेने में तकलीफ थी, अब छुट्टी मिलने तक फायदा हो जाए तो ठीक है। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आईसीयू लॉबी की उखड़ रही टाइल्स की मरम्मत में देरी पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने पीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने और अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती दो महिला सफाईकर्मियों से मुलाकात की। शनिवार को जिला स्टेडियम के पास गणतंत्र दिवस को लेकर साफ-सफाई कर रही दो महिला सफाईकर्मियों को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। घायल सफाईकर्मियों का उचित इलाज कराने के निर्देशजिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करके उनकी तबीयत पूछी और घायल महिला सफाईकर्मियों से भी मुलाकात की है। दोनों ही महिलाएं अब ठीक हैं, घायल सुशीला देवी के पैर में चोट आई है, दूसरी घायल बीना देवी के सिर में चोट आई है। पीएमओ को दोनों घायल सफाईकर्मियों का प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए हैं। पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी भी रहे मौजूदजिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के एसके हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित अस्पताल प्रशासन और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में बने फाउंटेन की साफ-सफाई करवाकर चालू करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुरेश कुमार ढिकिया ने जिला कलेक्टर से महिला सफाई कर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:38 pm

रायगढ़ में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत:कापू मेन रोड पर हादसा, घटना के बाद वाहन चालक फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना धरमजयगढ़ से कापू मेन रोड पर घटित हुई। जहां पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे मौके पर उसकी जान चली गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक उंकादांड का रहने वाला ललित विश्वकर्मा (32 साल) शनिवार सुबह खम्हार रोजी मजदूरी करने के लिए के लिए आया था। दिन भर काम के बाद रात तकरीबन 8 बजे वह अपने घर पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे ललित गिर गया और वाहन के चक्के उसके सिर के ऊपर से गुजर गए। शव पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया गया हादसे के बाद खून से लथपथ हालत में ललित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर जब आसपास के लोगों को लगी, तो वे मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना धरमजयगढ़ थाना में दी गई। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जूटी वहीं बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार में खम्हार की ओर भागते देखा गया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसी पिकअप चालक ने घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:37 pm

जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में 87 साल बाद बदलेगी व्यवस्था:जल्द लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, डॉक्टर को दिखाने का मरीज को पता चलेगा, कब नंबर आएगा

जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में भी मरीजों का वेटिंग टाइम कम करने के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम जल्द लागू किया जाएगा। जिससे कम से कम समय में मरीज डॉक्टरों को दिखा सकेंगे। इसके लिए यहां राज्य सरकार के निर्देश पर कवायद शुरू की गई है, जिसे जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। रोजाना 1500 की OPD बता दें कि उम्मेद हॉस्पिटल संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा जनाना हॉस्पिटल है। जिसकी स्थापना देश की आजादी से पहले 1938 में कर्नल उम्मेद सिंह ने की थी। हॉस्पिटल में रोजाना करीब 1500 मरीजों की ओपीडी रहती है। जिसमें मातृ एवं शिशु रोग विभाग प्रमुख है। वर्तमान में हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाली महिलाओं और बच्चों को डॉक्टर से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ता है। उन्हें ये पता नहीं रहता कि कब उनका नंबर आएगा। कई बार घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना ने बताया कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के लागू होने से मरीजों को ये पता लग सकेगा कि उनका नंबर कब आएगा। उन्हें इसकी जानकारी रहेगी। वहीं मरीजों का वेटिंग टाइम भी घटेगा। इसी को देखते हुए यहां पर तैयारियां को जा रही है। जल्द ही यहां क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:36 pm

श्रावस्ती में 4 अवैध मकानों पर चला बुलडोजर:सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटने पर कार्रवाई, 15 दिन पहले दिया था नोटिस

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के परसोहना गांव में रविवार को प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बने चार अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, परसोहना गांव में चार व्यक्तियों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर आवास बना लिए थे। राजस्व विभाग ने लगभग 15 दिन पहले इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। हालांकि, निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नोटिस की अवहेलना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया।वहीं नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी मशीन का उपयोग कर अवैध कब्जों को हटाया गया। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:36 pm

पति-पत्नी की 3 माह में संदिग्ध हालात में मौत:6 माह पहले प्रेम विवाह, पहले पत्नी की संदिग्ध मौत, अब खेत में मिला युवक का शव

कुशीनगर में पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के मानिकौरा गांव के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। गांव से महज 50 मीटर की दूरी पर गन्ने के पत्तों के बीच 23 वर्षीय भोला उर्फ आर्यन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हैरानी की बात यह है कि इससे करीब तीन माह पहले नवंबर में भोला की पत्नी ज्योति की भी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। दो मौतों की इस कड़ी ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। भोला ने जुलाई महीने में अपने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर चैती मुसहरी (गजराज टोला) की रहने वाली ज्योति से प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला सामने आने पर थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई और खिरकिया मंदिर में उनकी शादी कराई गई। शादी के महज पांच दिन बाद ही सुलह समझौते के तहत ज्योति के मायके वाले उसे अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार, मायके में ज्योति पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग थी। इसी बीच नवंबर में ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया था कि दहेज के लिए पति भोला और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर ज्योति ने आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस ने भोला और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया था। भोला के जीजा ने बताया कि भोला पुणे में मजदूरी करता था। पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद वह पुणे से घर लौट आया था और तभी से मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। उन्होंने दावा किया कि ज्योति का शव फंदे पर नहीं, बल्कि बेड पर मिला था, जिससे पूरे मामले पर सवाल उठते हैं। उस वक्त भोला पुणे में और उसके पिता पंजाब में मजदूरी कर रहे थे। देखें 2 तस्वीरें... भोला के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि दहेज उत्पीड़न के मुकदमे के बाद से पूरा परिवार तनाव में था। पुलिस की दबिश के डर से घर के नाबालिग बच्चे तक इधर-उधर छिपने को मजबूर थे। ऐसे में भोला की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में पसरा सन्नाटा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इस बात की गवाही दे रहा है कि तीन महीने के भीतर दो संदिग्ध मौतों ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:35 pm

जिला हॉस्पिटल में ज्यादा 'आयुष्मान रजिस्ट्रेशन' करने के दिए निर्देश:कलेक्टर बोले- 'जर्जर क्वार्टर्स हटाकर नई पार्किंग बनेगी, हॉस्पिटल व्यवस्थाएं होंगी बेहतर'

सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर काना राम रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर, ट्रॉमा वार्ड, मेडिकल, सर्जिकल, महिला, शिशु वार्ड, आईसीयू सहित अन्य वार्डों का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर सुविधाओं की स्थिति जानी। इसके अलावा दवा वितरण केंद्र, आउटडोर पर्ची काउंटर, सोनोग्राफी सेंटर, एक्स-रे यूनिट, निशुल्क जांच लैब और ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पीएमओ और संबंधित चिकित्सकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले मरीजों का आयुष्मान भारत योजना में ज्यादा से ज्यादा रजिट्रेस्शन करने व मरीजों को जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था सहित दवा वितरण केंद्र व पर्ची काउंटर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बोले- 'जर्जर क्वार्टर्स हटाकर नई पार्किंग बनेगी, हॉस्पिटल व्यवस्थाएं होंगी बेहतर'। पीएमओ से योजनाओं की ली जानकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पीएमओ डॉ. तेजराम मीणा से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले मरीजों का आयुष्मान भारत योजना में अधिक से अधिक रजिट्रेस्शन करने व मरीजों को जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था सहित दवा वितरण केंद्र व पर्ची काउंटर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। योजनाओं की ली जानकारी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पीएमओ से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों का पंजीकरण करने और जन औषधि केंद्र की जानकारी मरीजों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बदलेगी जिला अस्पताल की तस्वीर मीडिया से बातचीत में कलेक्टर काना राम ने बताया कि जिला अस्पताल में जर्जर क्वार्टर्स को हटाकर नई पार्किंग बनाई जा रही है। इससे अस्पताल परिसर की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी और आने वाले समय में जिला अस्पताल की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:35 pm

कांकेर में 208 लर्निंग लाइसेंस जारी:37वें सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 31 जनवरी तक चलेगा अभियान

कांकेर जिले में 37वां सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान जारी है। इस अभियान के तहत अब तक 208 लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। कांकेर में पुलिस थाना के सामने लगे शिविर में 124 और चारामा के शिविर में 84 लर्निंग लाइसेंस दिए गए। भानुप्रतापपुर और पखांजूर में आज से शिविर लगाए जाएंगे। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और बिना लाइसेंस वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना है। जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने उन नागरिकों से अपील की है, जिनका अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, वे निर्धारित अवधि में शिविरों में पहुंचकर अपना लाइसेंस बनवाएं। इसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। स्थायी लाइसेंस से जुड़ी अहम जानकारी दी गई चारामा में लगे गुप्ता परिवहन सुविधा केंद्र के शिविर में पहुंचे थाना प्रभारी तेज कुमार वर्मा ने लर्निंग लाइसेंस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस की वैधता छह महीने की होती है। इसके एक महीने बाद स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। यातायात नियमों के पालन की अपील स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ की ओर से ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा। थाना प्रभारी वर्मा ने बीमा क्लेम के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटना की स्थिति में बीमा क्लेम तभी मान्य होगा जब वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध हो। बिना लाइसेंस के बीमा क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित रहने की अपील की।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:34 pm

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से ट्रक चालक की मौत:बदायूं में चंदौसी मार्ग पर हादसा, मुरादाबाद के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक चलाता था

बदायूं में एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बदायूं-चंदौसी मार्ग पर कर्र गांव के पास देर रात करीब दो बजे हुई। एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव भटानी निवासी 24 वर्षीय गोवर्धन पुत्र कृष्णवीर ट्रक चालक था। वह मुरादाबाद के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक चलाता था। देर रात वह ट्रक में सामान लोड कर कहीं जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बीयर से लदे एक ट्रैक्टर ने ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गोवर्धन केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से पहले ट्रक को हटवाया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक गोवर्धन के शव को बाहर निकाला जा सका, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे के कारण कुछ देर तक बदायूं-चंदौसी मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है। वजीरगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोवर्धन की मौत की खबर गांव भटानी पहुंचने पर परिवार को सूचित किया गया।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:34 pm

सड़क सुरक्षा का संदेश देने सड़कों पर उतरा प्रशासन:कोडरमा के महाराणा प्रताप चौक से जेजे कॉलेज तक दौड़े धावक

झारखंड सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में जिले के उपायुक्त ऋतुराज समेत कई वरीय अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों आम लोग शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात का संदेश देना रहा। सुबह से ही झुमरीतिलैया शहर में आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। महाराणा प्रताप चौक से जेजे कॉलेज तक दौड़े धावक मैराथन की शुरुआत झुमरीतिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक से हुई, जो करमा होते हुए जेजे कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौड़ में सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। दौड़ के समापन पर उपायुक्त ऋतुराज ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। जेजे कॉलेज में आयोजित हुई जागरूकता सभा मैराथन के समापन के बाद जेजे कॉलेज परिसर में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त रवि जैन और जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना जैसे नियमों का पालन कर कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालयों से सड़कों तक चल रहा जागरूकता अभियान उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले भर में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य वाहन चालकों और आम नागरिकों को ट्रैफिक नियमों और अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यालयों में भी चलाया जा रहा है ताकि बच्चों को शुरू से ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है। घायलों की सहायता करने वाले लोगों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की भी व्यवस्था की गई है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:34 pm

शाजापुर में बादल छाए, 10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान:सर्द हवाओं से बढ़ी ठंडक, 29-30 जनवरी तक ऐसी ही बनी रहेगी ठंड

शाजापुर में शनिवार शाम से मौसम में बदलाव आया है, जिसका असर रविवार सुबह से ही दिख रहा है। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। तेज सर्द हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लोग गर्म कपड़ों में नजर आए, जबकि सुबह और शाम के समय ठंड और अधिक महसूस हुई। 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में इस गिरावट के चलते एक बार फिर मौसम सर्द हो गया है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आने वाले दिनों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहाड़ी इलाकों में हुई हालिया बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है, जिससे ठंड बढ़ी है। 29 और 30 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना धनोतिया के अनुसार, इस पूरे सप्ताह लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, 29 और 30 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 जनवरी के बाद धीरे-धीरे सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। फरवरी माह से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का एहसास होने लगेगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:31 pm

कैंसर निदान की नई विधियों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन:एमएलएन कॉलेज में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस, नई तकनीकों से कैंसर इलाज में मदद

प्रयागराज में एमएलएन मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पैथोलॉजी संगोष्ठी और कार्यशाला का प्रीतम दास ऑडिटोरियम में समापन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पैथोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम प्रगति और आधुनिक निदान तकनीकों पर चर्चा करना था। सीएमई कार्यक्रम के तहत, देश भर के कैंसर विशेषज्ञों ने कैंसर निदान की नई विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। इसमें विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे लिम्फोमा, थायरॉयड कैंसर, गर्भाशय कैंसर, गुर्दे के कैंसर, आंत के कैंसर और स्तन कैंसर पर विशेष चर्चा की गई। इन सभी कैंसर मामलों से संबंधित स्लाइडें प्रदर्शित की गईं, जिनके माध्यम से निदान में आने वाली जटिलताओं, परीक्षण प्रक्रियाओं और नई तकनीकों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने कैंसर निदान में इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री (IHC) की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. सुमीत गुजराल, डॉ. शुभदा काने, डॉ. प्रवीण महाजन, डॉ. दिव्या मिधा, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. एम.सी. शर्मा, डॉ. नुज़हत हुसैन और डॉ. आसावरी पाटिल जैसे प्रमुख वक्ताओं ने भाग लिया। इन विशेषज्ञों ने कैंसर के निदान में IHC और टारगेटेड थेरेपी जैसी नई तकनीकों की अहमियत को रेखांकित किया। डॉ. सुमीत गुजराल (टी.एम.एच मुंबई) ने बताया कि हर गले की गांठ टीबी नहीं होती, लिम्फोमा की पुष्टि के लिए गांठ की बायोप्सी आवश्यक है। डॉ. शुभदा काने (पूर्व विभागाध्यक्ष, टी.एम.एच मुंबई) ने थायरॉयड कैंसर के निदान में पैथोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, जिसकी पुष्टि केवल बायोप्सी से ही संभव है। डॉ. दिव्या मिधा (टी.एम.सी कोलकाता) ने गर्भाशय कैंसर के इलाज में टारगेटेड थेरेपी की उपयोगिता समझाई। डॉ. एम.सी. शर्मा (एम्स, नई दिल्ली) ने कहा कि मॉलिक्यूलर स्टडीज द्वारा मस्तिष्क कैंसर की शीघ्र जांच और इलाज संभव है। संगोष्ठी के अंतिम दिन, पीजी छात्रों ने विभिन्न रोगों से संबंधित केस प्रस्तुत किए, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता डॉ. वत्सला मिश्रा, डॉ. शालिनी भल्ला, डॉ. नम्रता पुनित अवस्थी और डॉ. कंचन श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों ने की। इस सीएमई कार्यक्रम से चिकित्सकों को रोगों के सही और नवीनतम निदान की जानकारी मिली, जिससे आम जनता को बेहतर, समयबद्ध और प्रभावी उपचार मिल सकेगा।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 1:30 pm