इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में गिरफ्तार लोटस ग्रीन के बिल्डर रवि बंसल और सचिन करनवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। दरअसल, सेक्टर-150 में एक निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 16 जनवरी की रात इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एमजेड विजटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड और लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विजटाउन के बिल्डर अभय कुमार और लोटस ग्रीन के बिल्डर रवि बंसल व सचिन करनवाल को गिरफ्तार किया गया था। तब से तीनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। इसमें आज लोटस ग्रीन बिल्डर के रवि बंसल और सचिन करनवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। वहीं मंगलवार को हुई सुनवाई में एमजेड विजटाउन बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार की न्यायिक हिरासत 2 फरवरी तक बढ़ाई थी।
हरियाणा के नूंह जिले में मनरेगा योजना अब रोजगार के बजाय राजनीतिक अखाड़ा बन गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता इस योजना को लेकर आमने-सामने हैं। भाजपा नेता वीबीजी रामजी ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मनरेगा योजना गरीबों के लिए एक वरदान है और इससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। कांग्रेस के तीनों विधायकों ने उठाए सवाल वहीं, कांग्रेस के तीनों विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता इस योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि मनरेगा योजना में काम कम और कागजी कार्रवाई अधिक है, जिससे करोड़ों मजदूरों को नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसका लाभ केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिल रहा है। इस राजनीतिक खींचतान के बीच नूंह की जनता असमंजस में है कि वे भाजपा के दावों पर विश्वास करें या कांग्रेस के आरोपों को सही मानें।
हरदुली आदिवासी छात्रावास के छात्रों को घटिया खाद्य सामग्री से बना भोजन परोसने वाले अधीक्षक गजेंद्र झारिया की अग्रिम जमानत की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अगर आरोपी को अग्रिम जमानत दी जाती है, तो वह साक्ष्य से छेड़खानी कर हेराफेरी कर सकता है। 21 अगस्त 2025 को छात्रावास में दूषित भोजन परोसा गया था, जिसे खाने से 13 छात्र बीमार पड़े थे, जिनमें से एक बैगा जाति के छात्र की मौत हो गई। प्रशासनिक जांच रिपोर्ट, पोस्ट मार्टम और बिसरा की जांच में पुष्टि हुई है कि छात्र दूषित भोजन खाकर ही बीमार पड़े थे। जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रावास अधीक्षक ही घटिया किस्म की खाद्य सामग्री गांव से मंगवाते थे और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उसी से खाना बनवाकर छात्रों को परोसा जाता था। जांच रिपोर्ट आने के बाद कुंडम पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक गजेंद्र झारिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तभी से झारिया फरार है। 13 छात्रों ने भोजन किया, 1 की मौत कुंडम के गांव बिलटुकरी निवासी छोटेलाल धुर्वे का 14 साल का बेटा राजाराम धुर्वे हरदुली आदिवासी छात्रावास में रहकर 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। 20 अगस्त को राजाराम सहित छात्रावास के 13 छात्रों ने भोजन किया, जिसके बाद अचानक सभी की तबीयत बिगड़ गई। किसी को उल्टियां होने लगीं तो कोई बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर छोटेलाल सहित अन्य छात्रों के परिजन उन्हें घर ले गए। बीमार छात्रों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजाराम की हालत गंभीर होने पर 21 अगस्त को उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 22 अगस्त को कुंडम पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सूखी खाद्य सामग्री की जांच कराई थी घटना के बाद खाद्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंची, जहां से सूखा गेहूं, आटा, चावल और अरहर दाल के नमूने लिए गए। जांच में ये सभी नमूने खराब क्वालिटी के पाए गए, जिसकी रिपोर्ट खाद्य विभाग ने पुलिस को सौंपी। पुलिस ने मृत छात्र राजाराम का बिसरा प्रिजर्व कर रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब, जबलपुर जांच के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर की क्वेरी पर आरएफएसएल ने स्पष्ट किया कि बच्चे की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि विषाक्त भोजन खाने के कारण हुई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गजेंद्र झारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बता दें कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र हरदुली स्कूल में पढ़ते हैं। यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक के करीब 25 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो हॉस्टल में रहकर अध्ययन करते हैं। ये खबर भी पढ़िए… जबलपुर में खराब खाने से हुई बैगा छात्र की मौत जबलपुर में 21 अगस्त को कुंडम तहसील के हरदुली आदिवासी छात्रावास में जिस बैगा छात्र की मौत हुई थी, उसकी वजह वहां पर परोसा जा रहा दूषित भोजन था। इसी भोजन को खाने के बाद छात्र बीमार पड़े थे। इसका खुलासा प्रशासनिक जांच रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम और बिसरा जांच से हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…
उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ज्वालामुखी माता मंदिर में गुरुवार रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर से माता की आंखें, गले का माला और दान पेटी चुरा लिया। चोरी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी में दो युवक मुंह बांधकर मंदिर में आते दिखे पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर सामने आया है कि चोरी के दौरान दो संदिग्ध युवक मुंह बांधकर मंदिर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंदिर से लगभग 80 हजार रुपए की चोरी होने का अनुमान प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर से लगभग 80 हजार रुपए की चोरी होने का अनुमान है। मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
फतेहपुर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक बदमाश घायल:7 गिरफ्तार, 60 भेड़ें, 7 बकरियां और वाहन बरामद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। भेड़ चोरी के एक मामले में हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बीती रात खखरेरू और गाजीपुर थाना पुलिस अंजना ईंट भट्ठे के पास रक्षापलपुर से आलमपुर गोरिया जाने वाले मार्ग पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लोडर, एक पिकअप और एक स्विफ्ट कार में कुछ लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान शोएब कुरैशी उर्फ शीबू (27 वर्ष) नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल साथी को देखकर अन्य बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में इमरान (35 वर्ष, 3 मुकदमे), संदीप कुमार (21 वर्ष), अखिलेश कुमार (25 वर्ष), सोहेल उर्फ गुड्डा (25 वर्ष), रियासत (27 वर्ष, 8 मुकदमे) और आमिर हमजा (19 वर्ष) शामिल हैं। घायल शोएब कुरैशी पर भी 4 मुकदमे दर्ज हैं। इनका एक साथी राजू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने मौके से 60 भेड़ें, 7 बकरियां, एक पिकअप गाड़ी, एक लोडर गाड़ी, एक स्विफ्ट कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल शोएब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बदमाश बड़ी संख्या में भेड़ों की चोरी में शामिल थे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे धार्मिक, सांस्कृतिक, ग्रामीण, राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रशासन और पुलिस ने उपमुख्यमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा और यातायात की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपमुख्यमंत्री सुबह 9:15 बजे लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 10:25 बजे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वे स्टाफ कार से कपिलवस्तु स्थित बौद्ध स्तूप स्थल जाएंगे, जहां दर्शन करेंगे। इसके बाद वे विपश्यना केंद्र का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सिद्धार्थ विश्वविद्यालय हेलीपैड से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। वहां से वे कपिलवस्तु महिला स्थल पहुंचकर कपिलवस्तु महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसे संबोधित करेंगे। दोपहर बाद, उपमुख्यमंत्री ग्राम धेनसा, विकासखंड नौगढ़, तहसील शोहरतगढ़ का दौरा करेंगे। यहां वे ग्राम चौपाल और स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में भाग लेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री भाजपा जिला कार्यालय जाएंगे, जहां कोर कमेटी, मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, उपमुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट भवन में जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में वे विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। समीक्षा बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। शाम को उपमुख्यमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके पूरे दौरे के रूट मैप पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
प्रयागराज के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसआरएन में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल परिसर में 10 से 12 युवकों द्वारा एक युवक को सरेआम बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने युवक को चारों ओर से घेरकर पहले लात-घूंसों और जूतों से पीटा, फिर जमीन पर गिराकर लगातार हमला किया। पैथोलॉजी विभाग में हुई मारपीट बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एसआरएन अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग की है। वीडियो में दिखता है कि हमलावर किसी भी डर या रोक-टोक के बिना युवक को घसीटते हुए सीढ़ियों तक ले जाते हैं और वहां भी मारपीट जारी रखते हैं। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गुंडागर्दी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों में दहशत घटना के दौरान अस्पताल में मरीज, तीमारदार और स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई। वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावर पूरी तरह बेखौफ थे। घटना के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हमलावर और पीड़ित की पहचान नहीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मारपीट में शामिल हमलावर कौन थे और पीड़ित युवक किस वजह से निशाना बना। न ही यह जानकारी सामने आई है कि पीड़ित की हालत कैसी है और उसे किस तरह की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना से किया इनकार इस पूरे मामले में जब थाना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इनकार किया। पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी तक इस तरह की कोई शिकायत या सूचना नहीं आई है।
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि संतुष्टि प्रतिशत शत-प्रतिशत हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं इन संदर्भों की समीक्षा करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को आवेदकों से विस्तृत बातचीत करने और समस्या की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे आवेदक और संबंधित व्यक्ति संतुष्ट हों। समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में अपशिष्ट संग्रहण के लिए चिन्हित स्थानों के बाहर कूड़ा डाले जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को तत्काल आसपास पड़े अपशिष्ट का निस्तारण कराने और भविष्य में ऐसी त्रुटि की पुनरावृत्ति न होने देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार तहसीलवार सूची संबंधित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य को दैनिक आधार पर पूरा करना है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने और पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में भी निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बीएचएनडी दिवस के दिन गर्भवती महिलाओं के चिकित्सीय परीक्षण हेतु बेंच और वजन मापने की मशीन जैसे उपकरण दो दिन के भीतर उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, उनकी व्याख्या भी प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी अतिरिक्त/सहायक/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से प्राप्त फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के प्रकरणों पर अग्रिम कार्यवाही कर अनुमोदन/अग्रेषण की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बहसूमा में नाबालिग से दुष्कर्म:धमकियों से टूटकर किशोरी ने खाया जहर ,आरोपी गिरफ्तार
बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही युवक अनुज सैनी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना 26 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पीड़िता द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी देने और शिकायत की तैयारी करने पर आरोपी व उसके परिजनों ने किशोरी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धमकी और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल किशोरी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी किशोरी को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था। बाद में आरोपी की मां किशोरी को उसके घर छोड़ गई। 27 जनवरी की सुबह होश में आने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि मुख्य आरोपी अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैहर में फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों ने वाहनों की रैली निकाली और सड़कों पर खतरनाक स्टंट किए। नाबालिग छात्रों ने लग्जरी कारों को चलाया, जबकि कुछ छात्र गाड़ियों के दरवाजों पर लटककर और छतों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए। इस घटना से यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ और शहर में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। यह घटना गुरुवार को सांदीपनी शासकीय विद्यालय में 11वीं के छात्रों की ओर से 12वीं के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी के बाद हुई। पार्टी के उपरांत कई छात्र कार, जीप और ट्रैक्टर में सवार होकर शहर में वाहन रैली के रूप में निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ छात्र चलती कारों की छतों से बाहर निकले हुए थे, जबकि अन्य तेज रफ्तार वाहनों के दरवाजों से लटककर स्टंट कर रहे थे। सड़क पर इस तरह का लापरवाह और खतरनाक व्यवहार न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि इससे जानलेवा दुर्घटना भी हो सकती थी। रैली में शामिल कई वाहन नाबालिग छात्र चला रहे थे। बिना लाइसेंस और सुरक्षा नियमों का पालन किए वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इसके बावजूद छात्रों में कानून या पुलिस कार्रवाई का कोई डर नहीं दिखा। पूरे घटनाक्रम को एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद शहर में चर्चा का माहौल बन गया और लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस मामले में संदीपनी स्कूल के प्राचार्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि वे प्रशासन की ओर से गठित एक जांच टीम में शामिल है, जिस कारण पिछले 3 दिनों से स्कूल नहीं जा पाए है। हालांकि वायरल वीडियो के संबंध में स्टाफ से जानकारी मिली है। स्कूल में फेयरवेल पार्टी होने के कारण दोनों कक्षाओं के छात्र स्कूल यूनिफार्म में नहीं थे। ऐसे में यह मुमकिन है कि पार्टी के बाद छात्र बाहरी दोस्तों के साथ चार पहिया वाहनों में बैठ घुम रहे हो।
अलवर शहर की अपनाघर शालीमार आवासीय सोसाइटी में गुरुवार शाम नगर निगम की डॉग पकड़ने वाली टीम के पहुंचते ही जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान सोसाइटी के लोग आपस में ही उलझते नजर आए। एक तरफ कुछ लोग निगम की टीम के साथ मिलकर आवारा कुत्तों को पकड़वाते दिखे, वहीं दूसरी ओर डॉग लवर्स उन्हीं कुत्तों को निगम टीम से छुड़वाने की कोशिश करते नजर आए। देखे PHOTOS… हालात इतने बिगड़ गए कि सोसाइटी में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर आ गए। मौके पर मौजूद एक युवती, जो कुत्तों को ले जाने का विरोध कर रही थी, उसके साथ जमकर कहासुनी हुई। आरोप है कि एक व्यक्ति डंडा लेकर उसकी ओर बढ़ा और धक्का लगने से युवती नीचे गिर गई, जिसके बाद कुत्ते को जबरन निगम की गाड़ी में चढ़ा दिया गया। इसी दौरान कई डॉग लवर्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि सोसाइटी की कुछ महिलाओं ने उनके मोबाइल छीन लिए और वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करवा दी। इस दौरान सोसाइटी परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल बना रहा। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्ते बुजुर्गों और बच्चों के पीछे काटने को दौड़ते हैं, जिसके चलते लोगों ने पार्क में जाना तक बंद कर दिया है। बच्चों को अकेले फ्लैट से नीचे उतारने में भी डर लग रहा है। दरअसल, गुरुवार दोपहर को ही सोसाइटी के लोगों ने नगर निगम, कलेक्ट्रेट और पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। सोसाइटी निवासी संतोष ने बताया था कि निगम की टीम जब भी कुत्ते पकड़ने आती है, तो डॉग लवर्स उन्हें धमकाते हैं और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है।ज्ञापन के बाद गुरुवार शाम को निगम की टीम शालीमार सोसाइटी पहुंची, जहां यह पूरा विवाद सामने आया और हंगामे का वीडियो भी सामने आया है।
रायसेन में शुक्रवार को भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलीं। मंगलवार रात हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री से घटकर 23 डिग्री पर आ गया। वहीं, रात का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह हल्के कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलीं और रात भर गिरी ओस से पेड़-पौधों पर बूंदें जम गईं। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले कोहरे का असर बना रहेगा। मौसम में आए इस बदलाव से रबी सीजन की फसलों को काफी फायदा हो रहा है। बारिश के बाद रात में गिर रही ओस गेहूं की फसल के लिए टॉनिक और अमृत के समान साबित हो रही है, जिससे फसलों की ग्रोथ अच्छी होगी और पैदावार में वृद्धि होगी।
हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे गंभीर मामलों के आरोपी बताए जा रहे दिलीप वर्मा के समर्थन में आज अयोध्या शहर के गांधी पार्क में महापंचायत आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह महापंचायत किसान नेताओं की आड़ में आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य दिलीप वर्मा पर दर्ज आपराधिक मुकदमों को वापस कराने का दबाव बनाना है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दिलीप वर्मा निवासी ग्राम बनघुसरा सरैया, थाना गोसाईगंज पर अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा और सुल्तानपुर जनपदों के विभिन्न थानों में कुल 51 आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। इनमें थाना हैदरगंज, गोसाईगंज, महाराजगंज, तारून, अकबरपुर, बीकापुर, कोतवाली नगर अयोध्या, इब्राहिमपुर, मनकापुर और टांडा समेत कई थाने शामिल हैं। दिलीप वर्मा उर्फ डीके वर्मा स्वयं को किसान संगठन से जुड़ा हुआ बताते हैं। आरोप है कि वह किसान संगठनों और नेताओं को ढाल बनाकर प्रशासन पर मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाते रहे हैं। इसी कड़ी में इससे पूर्व जिले के एक होटल में किसान नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता कर विभिन्न किसान संगठनों से महापंचायत में शामिल होने का आह्वान भी किया गया था। इधर महापंचायत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दिलीप वर्मा को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें लेकर ट्रोलिंग का दौर जारी है और महापंचायत के उद्देश्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही जा रही है। महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
जालोर में ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार शाम एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि एसोसिएशन के नाम पर ट्रक ड्राइवरों और लघु उद्योगों से अवैध वसूली की जा रही है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वसूली के लिए लगाए गए लोग ट्रक रोककर मारपीट पर उतर आते हैं और कानून हाथ में ले रहे हैं। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली रोकने की मांगपूर्व अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि ग्रेनाइट एसोसिएशन द्वारा की जा रही अवैध वसूली को तुरंत बंद कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते व्यवस्था नहीं संभाली, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। नॉन ट्रेडिंग कम्पनी एक्ट का हवालाज्ञापन में बताया गया कि ग्रेनाइट एसोसिएशन राजस्थान नॉन ट्रेडिंग कम्पनी एक्ट 1960 के तहत पंजीकृत है। इस स्थिति में एसोसिएशन केवल सदस्यों से डोनेशन ले सकती है, वह भी खाते में। नकद राशि एक साल में केवल 2000 रुपये तक ली जा सकती है। इसके बावजूद ट्रक ड्राइवरों और लघु उद्योगों से वसूली की जा रही है। पर्यावरण और विकास शुल्क के नाम पर वसूली का आरोपपूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ग्रेनाइट एसोसिएशन पर्यावरण और विकास शुल्क के नाम पर भी अवैध वसूली कर रही है। जबकि पिछले चार साल में पर्यावरण से जुड़ा कोई काम नहीं किया गया है। विकास समिति के जरिये भी वसूली का आरोपज्ञापन में यह भी बताया गया कि ग्रेनाइट एसोसिएशन विकास समिति नाम से एक अलग संस्था बनाई गई है, जो सहकारी एक्ट में पंजीकृत है। इस समिति के माध्यम से भी अवैध वसूली की जा रही है। स्लरी ट्रकों को रोकने का मामला उठायापूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जालोर के ग्रेनाइट क्षेत्र में स्लरी भरकर जा रहे ट्रकों को भी वसूली के लिए रोका जा रहा है। स्लरी उद्योगों का सह उत्पाद है, जिसे बेचने का अधिकार फैक्ट्री मालिकों को है और वे विधिवत बिल काटकर बिक्री कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान भवानीसिंह धाधिया, लालसिंह राठौड़, राजवीरसिंह देवड़ा और रतनसिंह कानीवाडा सहित कई उद्यमी मौजूद रहे। सभी ने ग्रेनाइट एसोसिएशन की कथित अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की।
लखनऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में शुक्रवार को नोएडा की महालय कंपनी हायरिंग कर रही। अप्रेंटिसशिप और इंजीनियरिंग ट्रेनी के करीब 60 पदों के लिए साक्षात्कार हो रहा है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स इसमें भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को 17 हजार रुपये से अधिक मासिक मानदेय, रहने खाने की सुविधा और मशीन ऑपरेटर का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को 1200 को टाटा में जॉब मिली राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे करीब 1200 युवाओं को अहमदाबाद स्थित टाटा मोटर्स कंपनी में 2.30 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। इन चयनित युवाओं को नौकरी के साथ आगे बीटेक इंजीनियरिंग की पढाई का अवसर भी मिलेगा। नौकरी के साथ डिग्री पाने का भी अवसर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश सोनी ने बताया कि टाटा मोटर्स की ओर से इंजीनियरिंग ट्रेनी के लगभग 2000 पदों के लिए 1800 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 2.30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष की नौकरी पूरी करने के बाद युवाओं को कंपनी की ओर से बीटेक की निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा। साथ ही मानदेय भी दिया जाएगा। आगे भी रोजगार मेले का होगा आयोजन लखनऊ राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने बताया कि रोजगार ने मेले में परिसर के साथ अन्य राजकीय संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया और बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिला। परिसर में मारूति सुजुकी कंपनी की ओर से आधुनिक लैब की स्थापना होगी। यहां विद्यार्थियों नई तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसर में दो फरवरी को रोजगार मेला लगेगा।
भदोही के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में गुरुवार रात सालाना 'जश्न-ए-दस्तार-ए-फरागत' और 'बरकात-ए-रजा कांफ्रेंस' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 29 छात्रों को हिफ्ज व कारी की पढ़ाई पूरी करने पर उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कारी जुनैद ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत से किया। पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के सिर पर इमाम-ए-शरीफ बांधकर उन्हें सनद (प्रमाण पत्र) दिए गए। राजस्थान से आए मौलाना मुफ्ती शमसुद्दीन ने इस्लाही तकरीर (सुधारात्मक भाषण) दी। उन्होंने मदरसे से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे अब दीन (धर्म) को आम करेंगे और लोगों की इस्लाह (सुधार) करेंगे। मौलाना अब्दुस्समद जियाई ने अपने संबोधन में कहा कि अल्लाह की राह में खर्च किया गया पैसा ही व्यक्ति के साथ जाता है, जबकि दुनिया में लगाया गया धन यहीं रह जाता है। मुफ्ती काजी फजल अहमद और मौलाना मो. नजम अली खां ने भी तकरीरें कीं। कांफ्रेंस में शायरों ने नात-ए-पाक (पैगंबर मुहम्मद की प्रशंसा में कविताएं) का नजराना पेश किया। शायर जावेद आसिम ने पढ़ा, मेरे मुस्तफा का तो रुतबा जुदा है, बाद खुदा उनका ही मर्तबा है। एहसान साबिर ने अपनी नात में कहा, जर्रे जर्रे पर निगाहों को बिठा रखा है, उनकी आमद ने तो दीवाना बना रखा है, कहीं बेहोश न हो जाए जमाना सारा, इस लिए हुस्न को पर्दों में छुपा रखा है। शायर फैयाज भदोहवी ने अपनी नात में कहा, अल्लाह ने उसपर बारिश-ए-रहमत की है, दिल से जिस शख़्स ने आका से मोहब्बत की। शायर तनवीर रजा चंदौलवी ने भी नात-ए-पाक प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में मौलाना फैसल हुसैन अशर्फी, मौलाना मो. नजम अली खां, कारी फजल नूरी, डॉ. शफीक अजमल, दीवान साहब जमा, अब्दुल हादी खां, मुख्तार अहमद रिजवी, मौलाना नकीब, मौलाना खुर्शीद आलम, मौलाना अर्सेआजम और लईक नय्यर सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. फैजान रजा ने किया, जबकि मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना रज्जब अली ने सभी का आभार व्यक्त किया। 12 कारी और 17 हाफिजों को मिली उपाधि 17 को हाफिज-ए-कुरआन और 12 कारी की उपाधि से छात्रों को नवाजा गया। हाफिज-ए-कुरआन बनने वालों में हाफिज मो.फैज, तौफीक झूंसी, सूफियान अहमद, मो.कैफ, नूर अख्तर, मो.अरहम हाशमी, मो.सलमान, मो.शाकिब इदरीसी, मो.आरिफ, मो.एहसान, मो.इरशाद, मो.रियाज, सद्दाम हुसैन, मो.शाहिद, अब्दुल अजीम, मो.हाशिम, असहाब अंसारी बनारस और कारी बनने वालों में अली असगर, इजहार आलम, सादिक हुसैन, साजिद, इरशाद रजा, जुबैर अहमद, मो मोमिन, गुलाम वारिस, मो अजीज, हसनैन, अखलाक अहमद और शाहिद हसन शामिल रहे।
अमेठी में एक भी कार्डियोलॉजिस्ट नहीं:हृदय रोगियों को लखनऊ जाना पड़ता, विभाग कर रहा पत्राचार
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री के गृह जिले अमेठी में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) तैनात नहीं है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ रहा है और हृदय रोगियों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण, आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल स्थानीय इलाज नहीं मिल पाता। ऐसे में परिजनों को गंभीर हृदय रोगियों को इलाज के लिए लखनऊ ले जाना पड़ता है। जिले के अधिकारी इस समस्या को लेकर लगातार शासन से विशेषज्ञ की तैनाती की मांग कर रहे हैं। हार्ट अटैक के मामलों में शुरुआती एक घंटा 'गोल्डन आवर' माना जाता है, जो मरीज के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है। अमेठी में कार्डियोलॉजिस्ट न होने से यह महत्वपूर्ण समय अक्सर निकल जाता है, जिससे मरीजों को तत्काल विशेषज्ञ परामर्श नहीं मिल पाता और इलाज में देरी होती है। अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अंशुमान सिंह ने इस कमी को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोई हृदय रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। डॉ. सिंह के अनुसार, जब चेस्ट पेन या हार्ट अटैक का कोई मरीज आता है, तो उसकी ईसीजी और अन्य जांच रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से लखनऊ के पीजीआई/मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों को भेजी जाती है। वहां से प्राप्त निर्देशों के आधार पर स्थानीय डॉक्टर जीवन रक्षक इंजेक्शन या दवाएं देते हैं, जिसके बाद मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया जाता है। सीएमओ ने यह भी दोहराया कि विशेषज्ञ की तैनाती के लिए शासन से लगातार मांग की जा रही है।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा घोषित:कक्षा 6 से 9 के लिए 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन
अयोध्या जिले के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8 और 9 की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.वी. सिंह ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरवां मसौधा, हाजीपुर, बरसेण्डी, मऊघनश्यामपुर और मुंगीशपुर मिल्कीपुर (बालिका) में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 है। पात्र आवेदकों की सूची 25 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 15 मार्च 2026 को आयोजित होगी और सफल अभ्यर्थियों की सूची 23 मार्च 2026 को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक छात्र, अभिभावक या संरक्षक 20 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ats.upsdc.gov.in/OnlineApp पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों को सही ढंग से अपलोड करना अनिवार्य है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अभिभावकों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। प्रवेश परीक्षा, पाठ्यक्रम, पात्रता और अन्य नियमों से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित विद्यालयों या समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
उन्नाव में युवाओं को निःशुल्क AI शिक्षा:फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी कर रही आत्मनिर्भर बनाने की पहल
उन्नाव में युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी निःशुल्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिक्षा प्रदान कर रही है। यह पहल आधुनिक तकनीक से जुड़कर युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक है। वर्तमान में, नगर क्षेत्र में करीब 75 छात्र-छात्राएं इस केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अकादमी का लक्ष्य उन युवाओं तक गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से महंगे कोर्स नहीं कर पाते। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टीचर दिव्या गुप्ता के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में छात्रों को एक वर्ष का AI आधारित कोर्स कराया जा रहा है। तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स और इंग्लिश स्पीकिंग की विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि वे आत्मविश्वास और प्रभावी संवाद कौशल भी विकसित कर सकें। अकादमी में आधुनिक डिजिटल लर्निंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। छात्रों को प्रैक्टिकल तरीके से सीखने के लिए 10 लैपटॉप और 15 टैबलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन डिजिटल संसाधनों के माध्यम से छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स, ऑनलाइन टूल्स और AI से जुड़े नए प्रयोगों की जानकारी दी जाती है। फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी की कक्षाएं पुरवा नगर के मोहल्ला बेगमगंज में संचालित हो रही हैं। यहां स्थानीय युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों का कहना है कि इस कोर्स से उन्हें नई दिशा मिली है और वे भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में बेहतर करियर की उम्मीद कर रहे हैं। अकादमी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि संस्था का मुख्य लक्ष्य युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के योग्य बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और अधिक छात्रों को जोड़ने तथा नए तकनीकी कोर्स शुरू करने की योजना है। फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी की यह पहल उन्नाव के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आ रही है। उन्हें तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का अवसर दे रही है।
अजमेर से श्योपुर आ रही एक स्लीपर बस शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पलट गई। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के भोगीका के पास हुई। इस हादसे में श्योपुर जिले के 8 यात्री घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, बस अजमेर से यात्रियों को लेकर श्योपुर की ओर जा रही थी। भोगीका के पास पहुंचते ही बस चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और मानपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है, हालांकि कुछ यात्रियों को अंदरूनी चोटें आई हैं। घायल यात्रियों में गोरस निवासी लक्ष्मण (30), किशनगढ़ निवासी सुखराम (25), खुटका निवासी हंसा गुर्जर (60), बुडेरा निवासी नेकराम गुर्जर (35), पिपरानी निवासी पंचू गुर्जर (40), वरगवा निवासी धर्मराज गुर्जर (50), चक बमूल्या निवासी रामसिंह गुर्जर (45) और गोरस निवासी सरलाल गुर्जर (60) शामिल हैं। पुलिस बस पलटने के कारणों की पड़ताल कर रही मानपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बस पलटने के कारणों की पड़ताल कर रही है, जिसमें चालक की लापरवाही और नींद में वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
बलौदाबाजार जिले में नेशनल हाईवे 130बी पर एक सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। गुरुवार (29 जनवरी) रात सेल गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। मृतक तुरकीनडीह गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, वे एक शादी के लिए लड़की देखकर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव परीक्षण गृह भेज दिया है। कसडोल थाना क्षेत्र की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। टक्कर मारने वाला वाहन और उसका चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है। अधिकारियों का प्रारंभिक अनुमान है कि रात के अंधेरे में तेज गति और लापरवाही इस हादसे का कारण बनी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास फरार वाहन या चालक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस से संपर्क करें।
कन्नौज तिर्वा क्रॉसिंग पर जलभराव से परेशानी:रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट मार्ग पर महीनों से जमा पानी
कन्नौज के तिर्वा क्रॉसिंग पर जलभराव और खराब सड़क की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। यह मार्ग रेलवे स्टेशन और कलक्ट्रेट को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा भी यहीं खड़े रहते हैं। सड़क पर गड्ढों की भरमार है और थोड़ी सी बारिश में ही यह तालाब में तब्दील हो जाती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जलभराव की यह स्थिति महीनों तक बनी रहती है, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। खराब सड़क और जलभराव के कारण कई बार बाइक सवार फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे लोग घायल हुए हैं। यह मार्ग अब आवाजाही के लिए जोखिम भरा बन गया है। सड़क के दोनों ओर की बनी दुकानों पर भी ग्राहक नहीं पहुंच पाते, जिससे व्यापार भी चौपट हो रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी ओर से कई बार शिकायतें और ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष है। जरा सी बारिश में खुल गई पोल- नगर पालिका के विकास के दावों को उस समय पोल खुल गई, जब दो दिन पहले हुई बारिश के कारण क्रासिंग पर जलभराव हो गया। दो दिन बीतने के बाद भी न तो यहां से पानी निकाला जा सका और न ही इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा सका। बरसात के सीजन में यहां रहने वालों का जीवन नर्क हो जाता है।
मथुरा साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को 3.14 लाख रुपये वापस दिलाए हैं। यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान का हिस्सा है, जिसके सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। गोरखपुर निवासी विनीत शुक्ला, जो वर्तमान में गोवर्धन की राधेश्याम कॉलोनी में रहते हैं, 10 दिसंबर को साइबर ठगों का शिकार हुए थे। ठगों ने उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध लिंक भेजा, जिसके माध्यम से एपीके फाइल डाउनलोड होते ही उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 14 हजार रुपये का अवैध लेनदेन कर लिया गया। धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़ित विनीत शुक्ला ने तत्काल साइबर थाने में संपर्क कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी रफत मजीत ने बताया कि एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मामले को गंभीरता से लिया गया। साइबर टीम ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल जानकारी का विश्लेषण किया। संबंधित बैंक और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर ठगों द्वारा ट्रांसफर की गई पूरी राशि को समय रहते फ्रीज कराकर पीड़ित के खाते में वापस करा दिया गया। राशि वापस मिलने पर विनीत शुक्ला ने साइबर पुलिस की सराहना की और कहा कि यदि समय पर पुलिस की मदद न मिलती तो उनकी मेहनत की कमाई हमेशा के लिए चली जाती। साइबर थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक, एपीके फाइल, कॉल या मैसेज से सावधान रहें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और ओटीपी से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करें। किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
बालोतरा जिले की परेऊ की साध्वी प्रेम बाइसा का संदिग्ध मौत के बाद शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गांव में बड़ी संख्या में साधु संत और उनके समर्थक पहुंचे है। वहां पर उनकी समाधि दी जाएगी। उसके पार्थिव देह को भक्तों और समर्थकों के दर्शन के लिए रखा गया है। जोधपुर से प्रेम बाइसा की बॉडी को उनके पैतृक गांव परेऊ में गुरुवार देर शाम को लाया गया। वहां पर लोगों की भीड़ जुटाना शुरू हो गई। इस दौरान उनके पिता का रोते हुए नजर आए। कथावाचक की तबीयत 2 दिन से खराब थी एसीपी(वेस्ट) छवि शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, साध्वी की तबीयत पिछले दो दिनों से नासाज थी। बुधवार को उन्होंने किसी से एक इंजेक्शन लगवाया था। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर पाल रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल (प्रेक्षा हॉस्पिटल) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एमजीएच मॉर्च्युरी में लाया गया।
वाराणसी में रिंग रोड के पास मिला अर्धनग्न शव:पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों को दी सूचना
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चांदपुर रिंग रोड के पास शुक्रवार को एक युवक का अर्धनग्न शव मिला। सड़क से लगभग 800 मीटर दूर शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। चांदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच और साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान कादीपुर खुर्द निवासी अशोक (पुत्र नाखडू) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। अशोक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए मौत के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज रोशन राय ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले के हर पहलू की गहराई से छानबीन कर रही है।
जागृति विहार में बच्ची को कुत्ते ने काटा:शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, निगम ने पकड़ने के दिए निर्देश
मेरठ में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। जागृति विहार में केएल इंटरनेशनल स्कूल के पास छह साल की एक बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला। इसके अलावा, दीवान पब्लिक स्कूल के समीप भी दो अन्य स्कूली बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। जागृति विहार सेक्टर नौ निवासी महेंद्र ने बताया कि उनकी छह वर्षीय बेटी आयु केएल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। स्कूल जाते समय स्कूल के पास ही आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर को बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसी क्षेत्र में 11 वर्षीय अताशी भी शाम को ट्यूशन से घर लौटते समय कुत्तों के हमले का शिकार हुई और घायल हो गई। स्थानीय निवासियों अभिनव जैन और मनीष जैन ने बताया कि दीवान पब्लिक स्कूल जा रहे एक अन्य बच्चे को भी कुत्तों ने काटा है, हालांकि वे बच्चे का नाम नहीं बता पाए। उन्होंने यह भी बताया कि वे इस संबंध में कैंट बोर्ड और कैंट विधायक से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि जागृति विहार से शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए आज टीम भेजी जाएगी। डॉ. सिंह के अनुसार, लगभग एक महीने पहले भी इस क्षेत्र से कुत्ते पकड़े गए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूलों के आसपास आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रो. टीके लाहिरी के स्वास्थ्य में सुधार:बीएचयू VC ने की मुलाकात, 3 डॉक्टरों का पैनल कर रहा देखभाल
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ एवं प्रख्यात कार्डियोथोरेसिक सर्जन प्रो. टी. के. लाहिरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रो. लाहिरी इन दिनों सर सुंदरलाल चिकित्सालय के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पंचम तल पर स्थित कार्डियोथोरेसिक एण्ड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। कुलपति के साथ इस दौरान चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार तथा सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. कैलाश कुमार भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने उपचाररत चिकित्सकों से प्रो. लाहिरी की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और चल रहे इलाज पर चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कौन हैं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. टी. के. लाहिरी कोलकाता में जन्मे डॉ. टी. के. लाहिरी देश के प्रख्यात कार्डियोथोरेसिक सर्जनों में शुमार हैं। चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ मानवता और परोपकार के लिए वे एक प्रेरणास्रोत माने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 1969 में इंग्लैंड से कार्डियक सर्जरी में एफआरसीएस (FRCS) तथा वर्ष 1972 में थोरेसिक सर्जरी में एम.चि. (M.Ch) की उपाधि प्राप्त की। उच्च शिक्षा पूर्ण करने के बाद डॉ. लाहिरी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में संकाय सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ कीं। अपने लंबे और गौरवपूर्ण सेवाकाल में उन्होंने रीडर, सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर तथा अंततः कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभागाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। सेवानिवृत्ति के बाद भी सेवा का संकल्प वर्ष 2003 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी डॉ. लाहिरी का सेवा भाव कम नहीं हुआ। उन्होंने बीएचयू में प्रोफेसर एमेरिटस का दायित्व संभालते हुए वेतन न लेने का निर्णय लिया और निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना जारी रखा। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्ति से पहले उनका वेतन भत्तों सहित एक लाख रुपये से अधिक था, जिसे उन्होंने वर्ष 1994 से ही गरीब और जरूरतमंद मरीजों को दान करना प्रारंभ कर दिया था। आज भी पेंशन प्राप्त करने के बावजूद वे केवल दो वक्त के भोजन के लिए आवश्यक धनराशि ही रखते हैं, जबकि शेष राशि जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए बीएचयू को दान कर देते हैं। उनका यह जीवन दर्शन उन्हें समाज में एक अलग पहचान दिलाता है। 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र परसिया क्रमांक-01 से परिवहन के लिए निकले धान लोड पांच ट्रकों को शुक्रवार को किसानों और किसान संगठनों ने रोक दिया। कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में किसानों ने खरीदी केंद्र परिसर में ट्रैक्टर खड़े कर ट्रकों का रास्ता जाम कर दिया, जिससे धान का परिवहन पूरी तरह ठप हो गया। किसानों का कहना है कि समिति द्वारा करीब 40 किसानों का लगभग 4000 क्विंटल धान तौल लिया गया है, लेकिन एक महीने बाद भी उसकी फीडिंग नहीं हो पाई है। तौला गया धान बारदानों में सील-पैक होकर खरीदी केंद्र परिसर में रखा हुआ है। फीडिंग (पोर्टल पर दर्ज नहीं) न होने के कारण किसानों को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 1 महीने से किसान चक्कर काट रहेकिसानों ने आरोप लगाया कि वे पिछले एक महीने से खरीदी केंद्र और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। जब धान का परिवहन शुरू किया गया, तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रकों को रोक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही फूड कंट्रोलर कमलेश टांडेकर, जनरल मैनेजर ज्ञानेंद्र पांडे, डीआरसीएस लेखराम द्विवेदी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की, लेकिन मौके पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। अधिकारी बोले- पोर्टल में दिक्कत हो रहीअधिकारियों ने किसानों को बताया कि भोपाल स्तर पर पोर्टल से जुड़ी तकनीकी समस्या चल रही है और पोर्टल खुलने के बाद ही धान की फीडिंग संभव हो पाएगी। करीब तीन से चार घंटे तक चली चर्चा के बाद प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि खरीदी केंद्र में रखा धान फिलहाल प्रशासन की निगरानी में सुरक्षित रहेगा और पोर्टल खुलते ही फीडिंग कराकर किसानों का भुगतान कराया जाएगा। एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और धान की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। वहीं कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम ने कहा कि जब तक फीडिंग और भुगतान की स्पष्ट व्यवस्था नहीं होती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
आगरा–फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नगला रामबक्श में जियो पेट्रोल पंप के सामने हुई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान आकाश पुत्र जगदीश निवासी रसूलपुर, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वहीं दूसरे घायल युवक का नाम भी आकाश बताया जा रहा है, लेकिन उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अस्पताल में तोड़ा दमहादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत कृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने आकाश पुत्र जगदीश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत नाजुक होने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया। कोहरा बना हादसे की वजहस्थानीय लोगों का कहना है कि रात में घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण वाहन चालक को बाइक सवार दिखाई नहीं दिए। पुलिस जांच में जुटीएत्मादपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
उदयपुर शहर में आज तड़के बड़गांव क्षेत्र एक लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया। लेपर्ड एक घर के एंट्री प्वाइंट पर चढ़ गया और बाद में कूद कर भाग गया। लेपर्ड के मूवमेंट के बाद कॉलोनी के लोग सहम गए है और बच्चों को चेताया कि कोई अकेले बाहर नहीं जाए। बड़गांव के प्रशासक संजय व्यास ने बताया कि बड़गांव मैन रोड पर हल्दीघाटी हाउस के पास श्री कॉम्पलेक्स कॉलोनी में आज सुबह लेपर्ड देखा गया और एक घर के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया। व्यास ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले मदनलाल व्यास के घर के वहां लेपर्ड था और उसके बाद गली में से आगे निकला। व्यास परिवार के सदस्य दीपक व्यास बताते है कि सुबह करीब सवा छह बजे हमारे घर के सामने रहने वाली आंटी ने बताया कि कुछ समय पहले गली से लेपर्ड निकलते उन्होंने देखा, आप कैमरें चेक कीजिए। दीपक बताते है कि इस पर उन्होंने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। उन्होंने बताया कि सामने आया कि आज सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर एक लेपर्ड घर के एंट्री प्वाइंट पर फाटक से जुड़ी दीवार पर चढ़ा और कुछ ही सेकेंड में कूद कर आगे बढ़ गया। उन्होंने बताया कि लेपर्ड आगे कृषि विज्ञान केंद्र की तरह चला गया। दीपक ने बताया कि गत वर्ष 16 जनवरी 2025 को इसी गली में लेपर्ड सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। बताते है कि जैसे ही कॉलोनी में लेपर्ड की बात सामने आई तो वहां लोग घबरा गए। कॉलोनीवासियों की सूचना पर प्रशासक संजय व्यास ने अधिकारियों को सूचना दी। लोगों ने लेपर्ड के दशहत में बच्चों को घर से अकेले बाहर निकलने से मना किया और पूरी सावधानी रखने की हिदायत दी है। अब देखिए लेपर्ड की तस्वीरें…
नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 30 जनवरी, दिन शुक्रवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर- दैनिक भास्कर लखनऊ रिपोर्टिंग टीम से संपर्क करें- यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट, कार्यक्रम, आयोजन या किसी समस्या से जुड़ी कोई जानकारी है, जो आप दैनिक भास्कर ऐप पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो आप हमारे फोन नंबर- 9454292638 पर वॉट्सऐप मैसेज कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए आप हमें अपना कीमती फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके अलावा कहीं कोई घटना/दुर्घटना होती है, तो उसकी जानकारी भी आप हमें ऊपर दिए वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज के जरिए दे सकते हैं।
उमरिया जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में मौसम में अचानक बदलाव आया है। पिछले तीन दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को भी घने कोहरे के कारण आवागमन बाधित रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में तापमान में अचानक 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि विजिबिलिटी मात्र 95 मीटर रही। कोहरे और ठंड के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों से बाहर निकलने से बचे। सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकलने से ठंड में वृद्धि हुई। किसान बोले-फसलों में माहू रोग लगने की आशंका मौसम में आए इस बदलाव से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण सरसों और चना की फसलों में माहू रोग लगने की आशंका है। मौसम विभाग के अधिकारी रजनीश यादव ने बताया कि जिले में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन तापमान में गिरावट जारी है और विजिबिलिटी 95 मीटर दर्ज की गई है। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर भी घने कोहरे के कारण यातायात कम रहा। बीते दिनों के तापमान पर नजर डालें तो 25 जनवरी को अधिकतम 24.9 और न्यूनतम 13.3, 26 जनवरी को 27.6 और 11.4, 27 जनवरी को 30.5 और 11.4, 28 जनवरी को 22.2 और 14.4 तथा 29 जनवरी को 23.7 और 14.1 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके बाद 30 जनवरी को तापमान में अचानक गिरावट आई और सुबह न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।
पलामू में एक दामाद ने अपने ससुराल वालों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी की पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना गुरुवार रात छतरपुर थाना क्षेत्र के लठैया के गम्हरिया गांव में हुई। मृतक की पहचान सुनील यादव के रूप में की गई है। आरोपी लवकुश यादव फरार है। वो बाहर से काम कर कल ही जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था। यहां से सीधे ससुराल आया और पत्नी को अपने घर ले जाने को लेकर उससे झगड़ने लगा। चाकू से उस पर हमला भी कर दिया। ससुर सुनील यादव ने दामाद को रोकना चाहा लेकिन आरोपी ने उनके पेट में चाकू मार दिया। बीच बचाव में आई साली पर भी चाकू से हमला किया और मौके से भाग निकला। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ गए थेहैदरनगर थाना क्षेत्र के सोबा बरेवा निवासी लवकुश यादव की शादी तीन साल पहले गम्हरिया गांव के सुनील यादव की बेटी रीता देवी (23) से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ गए थे। लवकुश दूसरे राज्य में काम करता था, जबकि रीता अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। जानकारी के अनुसार, लवकुश यादव गुरुवार रात अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल गम्हरिया गांव आया था। पत्नी रीता देवी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर लवकुश ने चाकू से रीता पर हमला कर दिया। पिता व बहन को बचाने की कोशिश में कविता को भी मारा चाकू चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ससुर सुनील यादव बीच-बचाव करने आए, तो लवकुश ने उन्हें भी चाकू मार दिया। इसी दौरान साली कविता कुमारी भी मौके पर पहुंची और पिता व बहन को बचाने की कोशिश की, जिस पर लवकुश ने उसे भी चाकू से घायल कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल ससुर सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल रीता देवी और कविता कुमारी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भिंड में अवैध हथियारों के मामलों में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए पुराने प्रकरण में बड़ा फैसला सुनाया है। वर्ष 2021 में बरोही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को अब न्यायालय से 2 साल कारावास की सजा मिली है।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला भिण्ड की अदालत ने थाना बरोही के एक प्रकरण में अवैध हथियार रखने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला करीब पांच वर्ष पुराना है, जब पुलिस ने वारदात की नीयत से घूम रहे एक युवक को हथियार के साथ धर दबोचा था। अभियोजन के अनुसार घटना 19 दिसंबर 2021 की है। थाना बरोही में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाड़मपुरा तिराहे पर अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। अवैध हथियार रखने पर नहीं मिली राहत, भिंड कोर्ट का कड़ा संदेश सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम लालू उर्फ लालबहादुर शर्मा, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना मेहगांव बताया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से पेंट के नीचे छिपाकर रखा गया हाथ से बना 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। जांच करने पर कट्टे के चेंबर में एक जिंदा राउंड भी मिला। आरोपी हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आयुध अधिनियम की धारा 25(1-बी)(ए) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना पूर्ण की और चालान न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य और गवाह प्रस्तुत किए। न्यायालय ने सभी तथ्यों पर विचार करते हुए आरोपी को दोषी माना और दो वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। यह फैसला अवैध हथियार रखने वालों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है।
कोटा में कोहरा छाया, विजिबिलिटी 150 मीटर:3 डिग्री पारा गिरा, मौसम विभाग का शीतलहर का अलर्ट
कोटा में आज कोहरे छाया है। रात का पारा तीन डिग्री तक गिरा है। जिससे ठंड ओर गलन बढ़ गई है। सुबह 7 बजे करीब कोटा झालावाड़ एनएच पर 52 पर कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के आसपास रही। इसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही। मौसम विभाग ने कोटा संभाग में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 31 जनवरी से मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते से कोटा संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं। कही कही हल्की की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इस सिस्टम का असर 2 फरवरी तक रहेगा। कोटा में लगातार तीसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सुब कोहरा देखने को मिला। मौसम में ठंडक घुली रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.2.डिग्री से घटकर 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम में हो रहे बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है।
सीहोर में किसानों ने फसल बीमा मुआवजे की मांग की:ओलावृष्टि से खराब हुई फसल में दूसरे दिन भी प्रदर्शन
सीहोर जिले के ग्राम पीलूखेड़ी में किसानों ने ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं और चने की फसल के बीमा मुआवजे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। किसान एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में प्रभावित किसानों ने खराब हुई गेहूं की फसल के बीच धरना दिया और नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शीघ्र ग्राम पीलूखेड़ी में सर्वे कराकर आरबीसी 64 के तहत राहत राशि और बीमा राशि देने की मांग की। इस मौके पर हनुमत सिंह मेवाडा, बद्री प्रसाद, ब्रह्म सिंह, शिवनारायण मीणा, राजमल सेन, प्रेम सिंह मेवाडा, प्रहलाद सिंह, रामदयाल और हेमराज मीणा सहित कई किसान मौजूद थे। अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और भारी ओलावृष्टि ने इन क्षेत्रों में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। कहीं तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में आड़ी पड़ गई है, तो कहीं ओलावृष्टि से बालियां टूटकर जमीन पर बिखर गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा से किसान गहरे संकट का सामना कर रहे हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सर्वे कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कई गांवों में गेहूं की फसल पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो चुकी है। ऐसे में आरबीसी 64 के अंतर्गत राहत राशि और फसल बीमा का लाभ किसानों को शीघ्र दिया जाना चाहिए। मेवाड़ा ने यह भी बताया कि इससे पहले भी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई थी, लेकिन आज तक न तो पूरा मुआवजा मिला और न ही बीमा राशि। किसानों को मात्र 5000 रुपये प्रति किसान की सहायता दी गई थी, जो नुकसान की तुलना में अपर्याप्त थी। जबकि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों से नियमित रूप से बीमा प्रीमियम काटा जाता है, उसकी राशि भी किसानों को नहीं मिल पाई। पीलूखेड़ी के किसान हनुमत सिंह की स्थिति इस आपदा की भयावहता को दर्शाती है। उनके पास 8 एकड़ भूमि है, जिसमें पूरी तरह गेहूं की फसल लगी थी और वह अब पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।
डिंडोरी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। विजिबलिटी घटकर 50 मीटर रह गई है, जिससे सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर चलते नजर आए। ठंड से बचाव के लिए लोग अभी भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। किसान बोले-बारिश या ओले गिरते ने फसलों को नुकसान स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों में तापमान बढ़ा था, लेकिन शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे तक भी मौसम साफ नहीं हुआ था। प्रेम सिंह के अनुसार, यदि बारिश या ओले गिरते हैं, तो दलहन और सब्जियों की फसलों को सर्वाधिक नुकसान होगा, क्योंकि उनमें फूल आ गए हैं। इससे बालियों में कीड़े लगने की आशंका है। हालांकि, गेहूं की फसल को फिलहाल नुकसान की संभावना नहीं है।
शहर कोतवाली के बालाजी पैलेस मैरिज गार्डन के पास एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने पहले कुचला फिर एक शिफ्ट कार ने कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इसे हादसा नहीं हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस ने इस घटना में एक्सीडेंट से मौत का मामला दर्ज किया था। घटना के 7 दिन बाद परिजनों के हाथ लगे सीसीटीवी ने पूरे मामले को ही बदल दिया है। जिसमें एक के पीछे एक 2 कारों ने बुजुर्ग को रौंदा है। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप बीती 22 जनवरी गुरुवार को दोपहर में 65 वर्षीय बुजुर्ग मुन्ना शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा निवासी सेंटर वेयर हाउस के सामने शर्मा मार्केट राठौर कॉलोनी से अपने घर जा रहे थे। मुन्ना शर्मा जैसे ही बालाजी पैलेस मैरिज गार्डन के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने लहराते हुए कार को मुन्ना के ऊपर चढ़ते हुए रौंदकर भाग गई। इसके बाद पीछे से आई एक सफेद शिफ्ट ने भी सड़क पर पड़े मुन्ना के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे ने उसके पिता की सड़क हादसे में मौत नहीं बल्कि हत्या करने की आशंका जताई है। 7 दिन बाद मिला सीसीटीवी बुजुर्ग की हादसे में मौत के 7 दिन बाद परिजनों को मिले सीसीटीवी में घटना का सीसीटीवी मिला है। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया और घटना स्थल पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके पिता को दो वाहनों ने कुचला है। परिजन सीसीटीवी जुटाने में लग गए। सात दिन बाद मिले सीसीटीवी में बुजुर्ग को एक के बाद एक गाड़ी से कुचलना देखा गया। यह दिखा सीसीटीवी में बालाजी पैलेस मैरिज गार्डन रोड पर बुजुर्ग मुन्ना शर्मा अपने घर की तरफ जा रहे है तभी पीछे से एक सफेद बिना नम्बर की स्कॉर्पियो कार तेजी के साथ आई और बुजुर्ग को कुचलती हुई चली गई फिर एक सफेद शिफ्ट कार आई और उसने भी सड़क पर पड़े मुन्ना पर कार चढ़ाई और भाग गया। मृतक मुन्ना शर्मा का पुराने समय से बोहरगत ब्याज का काम था इसके लिए उन्होंने ब्याज पर काम करने का लाइसेंस भी बनवाया था। परिजनों को शंका है कि कही किसी व्यक्ति को पैसे दिए होंगे और उसकी नियत खराब हुई होगी। बेटा बोला हत्या है मृतक मुन्ना शर्मा के बेटे नीलेंद्र शर्मा के अनुसार उसके पिता की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है। उनके हाथ सीसीटीवी लगा है जिसमें दो गाड़ी स्कॉर्पियो और सॉफ्ट उनको कुचलकर भागी है। पिता का ब्याज का काम था कही ना कही कोई साजिश है। पिता के अंतिम संस्कार के बाद हमने खुद सीसीटीवी खोज कर निकाले है पुलिस को सौंप है। अब पुलिस की जिम्मेदारी है सच पता करने की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही कोतवाली टीआई अमित भदौरिया के अनुसार 22 जनवरी को एक रोड एक्सीडेंट की सूचना मिली है जिस पर मर्ग कायम है परिजनों ने एक सीसीटीवी दिया उसमें मृतक को पीछे से टक्कर मारी है। इस सीसीटीवी के आधार पर पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्द सच सामने आएगा।
मोपेड सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा:एटा में हुआ हादसा, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के कर्मचंद गांव के समीप एक मोपेड सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 54 वर्षीय मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सकीट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी निवासी विनोद (54) पुत्र देवसिंह के रूप में हुई है। वह फेरी का काम कर घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क पर घायल पड़े विनोद को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
पंजाब के लुधियाना में बीती रात चंडीगढ़ रोड पर 12 टायरी ट्राले ने दो कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर लगने के कारण कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों में बैठे कुछ लोगों को तो राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन दो 2 की हालत बेहत गंभीर है। जिन्हें खून से लथपथ हालत में फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों की अभी पहचान नहीं हुई। शराब के नशे में धुत भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया। थाना कुंमकलां से पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को सुचारु किया। हादसाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया। ट्राले को कब्जे में लिया और आरोपी ड्राइवर शाम लाल का देर रात 11.45 बजे सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया। शराब के नशे में बिगड़ा ट्राले का संतुलन जानकारी देते हुए हलवदार सुखदेव सिंह ने कहा कि ड्राइवर शाम लाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब के नशे में है। उसका मैडिकल सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है। तेजरफ्तारी के कारण उससे ट्राले का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण उसने दो कारों इनोवा और इंडिका को टक्कर मारी है। दो लोग गंभीर घायल है जिन्हें फोर्टिस अस्पताल भेजा है। अभी उनके बयान नहीं हो पाए है। ड्राइवर शाम लाल लुधियाना से हिमाचल जा रहा था। ट्राला बिल्कुल खाली है। अभी ड्राइवर नशे में है। नशा उतरने के बाद गाड़ी के मालिकों की पहचान करके उन्हें सूचित किया जाएगा। इस मामले में पुलिस बनती कार्रवाई कर रही है।
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के प्राकट्योत्सव को लेकर काशी के सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बनने लगा है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है। रैदासिया समुदाय के धर्मगुरु और डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज शुक्रवार को लगभग दो हजार अनुयायियों की संगत के साथ काशी पहुंचेंगे। संत निरंजन दास महाराज पंजाब से विशेष बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह ट्रेन वर्षों से गुरु रविदास के प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं को लेकर काशी आती रही है। मेला क्षेत्र में चहल-पहल, दो किलोमीटर में फैला आयोजन संत रविदास जयंती से करीब एक सप्ताह पहले ही श्रद्धालुओं और सेवादारों का आगमन शुरू हो चुका है। लगभग दो किलोमीटर में फैले मेला क्षेत्र में खानपान, घरेलू उपयोग और श्रृंगार सामग्री की सैकड़ों दुकानें सज चुकी हैं। जगह-जगह संगत गुरुवाणी और भजन-कीर्तन में लीन नजर आ रही है। रविदास मंदिर को आकर्षक झालरों और रोशनी से सजाया गया है। दर्शन, सत्संग और लोकार्पण का कार्यक्रम श्री रविदास जन्मस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट सीर गोवर्धन के ट्रस्टी निरंजन चिमा ने बताया कि संत निरंजन दास महाराज शुक्रवार को मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 31 जनवरी को वे मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे, लगाए गए टेंटों का निरीक्षण करेंगे और श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। इसी दिन 30 वातानुकूलित कमरों का लोकार्पण भी किया जाएगा। एक फरवरी को गुरु रविदास के प्राकट्योत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन होगा तथा संत निरंजन दास महाराज सत्संग के दौरान अपने विचार रखेंगे।दो फरवरी को दोपहर बाद वे संगत के साथ काशी से प्रस्थान करेंगे। 25 वर्षों से काशी आ रही है बेगमपुरा ट्रेन श्री रविदास जन्मस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजर रणवीर सिंह ने बताया कि संत निरंजन दास महाराज पिछले 25 वर्षों से बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन से काशी आते रहे हैं। सन् 2002 से रेल मंत्रालय से पांच दिनों के लिए ट्रेन की बुकिंग कराई जाती है, जिस पर करीब 50 से 60 लाख रुपये का खर्च आता है। यह ट्रेन जालंधर से वाराणसी आती है और प्राकट्योत्सव तक यहां खड़ी रहती है। शीर्ष राजनेताओं को भेजा गया आमंत्रण गुरु रविदास प्राकट्योत्सव में शामिल होने के लिए देश के शीर्ष राजनेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है। ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती सहित कई प्रमुख नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विदेशों में रह रहे रैदासी प्रवासी भारतीयों को निमंत्रण दिया गया है। कुछ लोगों की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है।
पीलीभीत के बीसलपुर नगर में शुक्रवार सुबह एक गोदाम पर काम के दौरान एक श्रमिक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। 38 वर्षीय श्रमिक माल उतारने आया था। यह हादसा तब हुआ जब खड़ा ट्रैक्टर ढलान के कारण अचानक आगे सरक कर स्टार्ट हो गया और उसे रोकने के प्रयास में श्रमिक पहिए के नीचे आ गया। मृतक की पहचान मोहल्ला हबीबुल्लाह खां जनूबी निवासी रेशू खां (38) पुत्र छोटे खां के रूप में हुई है। रेशू मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे वह स्टेशन रोड स्थित एक व्यापारी के गोदाम पर बोरियों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली करने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेशू ट्रॉली का पिछला हिस्सा खोलने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर अचानक आगे सरकने लगा और स्टार्ट हो गया। रेशू ने अनियंत्रित ट्रैक्टर को रोकने और बंद करने के लिए उस पर चढ़ने की कोशिश की। इस प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला और कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। बीसलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक रेशू खां अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।
पीलीभीत में ट्रैक्टर से कुचलकर व्यक्ति की मौत:अचानक स्टार्ट हुए ट्रैक्टर को बंद करते समय हुआ हादसा
पीलीभीत के बीसलपुर में एक व्यापारी के गोदाम पर मैदा की बोरियां उतारते समय ट्रैक्टर से कुचलकर एक श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब श्रमिक अचानक स्टार्ट हुए ट्रैक्टर को बंद करने का प्रयास कर रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी निवासी 38 वर्षीय रेशू खां पुत्र छोटे खां के रूप में हुई है। रेशू खां का शुक्रवार सुबह सुबह लगभग 7:30 बजे स्टेशन रोड स्थित व्यापारी के गोदाम पर मैदा से भरी ट्रॉली से बोरे उतारने आया था। बताया गया कि जब रेशू खां ट्रॉली का डाला खोल रहा था, तभी ढाल पर खड़ा ट्रैक्टर आगे सरककर अचानक स्टार्ट हो गया। ट्रैक्टर को बंद करने के लिए जैसे ही वह उस पर चढ़ा, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला और कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वार्ड 15 के निवासियों ने सभासद सुनीता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्डवासियों का आरोप है कि वार्ड बनने के ढाई साल बाद भी उनके क्षेत्र की कई गलियों में न तो सड़कों का निर्माण हुआ है और न ही स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। यह क्षेत्र पहले शहाबुद्दीन पुर रोड पर एक गांव था, जो विकास से वंचित रहा था। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सीमा विस्तार के बाद इसे वार्ड 15 में शामिल किया गया। उस समय निवासियों को उम्मीद थी कि वार्ड बनने से उनके क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। हालांकि, ढाई साल बीत जाने के बाद भी वार्ड की कुछ गलियों में रहने वाले लोग गंदगी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर हैं। निवासियों का कहना है कि वार्ड 15 में शामिल होने के बावजूद इन गलियों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है और स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वार्ड की सभासद सुनीता हैं, लेकिन उनके पति प्रमोद कुमार ही सारा कार्य देखते हैं। सभासद और उनके पति पर वार्ड 15 के निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ढाई साल में उनकी गलियों की सड़कें नहीं बनी हैं और विद्युत पोल पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। निवासियों ने सवाल उठाया है कि क्या सभासद को नगर पालिका से लाइटें नहीं मिलीं, या उन्हें केवल उन्हीं गलियों में लगवाया गया जहां अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष निरीक्षण के लिए आए थे। इस क्षेत्र में कुछ सड़कों का निर्माण हुआ है लेकिन आज वार्ड 15 में ऐसी भी गलिया है जहां न तो नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ना ही वार्ड सभासद की इन पर नजर गयी। या ये कहे कि सभासद ने इन गलियों में काम कराना ही जरूरी नही समझा हैं निर्माण कार्य तो दूर की बात है साफ सफाई की कोई व्यवस्था है। कई बार लिखित शिकायत सभासद सहित नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व अधिकारियों को परेशानी बता चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है जिस कारण गली में रह रहे लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। वार्ड 15 निवासियों का कहना है कि सभासद ने केवल कुछ ही गलियों में सड़क निर्माण कराया है और एक गली में ही 3-4 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं। बाकी गलियों में आज भी अंधेरा छाया रहता है। महिलाओं ने खास तौर पर सभासद के पति प्रमोद कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि प्रमोद कुमार कमीशन के चक्कर में पड़कर विकास कार्यों को नहीं करवा रहे। टेंडर पास होने के हवाला देते है ढाई साल बीत जाने के बाद भी वे बार-बार भरोसा देते हैं, लेकिन एक भी गली में स्ट्रीट लाइट नहीं लगवा पाए। बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भर जाता है, नालियां गंदगी से अट जाती हैं और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं। मौके पर बुलाए गए प्रमोद कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नगर पालिका से मिलने वाले फंड की कमी के कारण काम धीमा चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ही विकास कार्य हो रहे हैं। हालांकि, निवासी इस दावे से संतुष्ट नहीं हैंऔर आरोप लगाते हैं कि फंड का दुरुपयोग हो रहा है या कमीशनबाजी के कारण काम रुका हुआ है। यह स्थिति वार्ड 15 के लोगों के लिए बेहद परेशान करने वाली बनी हुई है। वे बुनियादी सुविधाओं जैसे साफ सड़कें, स्ट्रीट लाइट और नाली सफाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर यह मामला उठ चुका है यदि नगर पालिका प्रशासन त्वरित वार्ड 15 की इन गलियों में सड़क निर्माण व लाईट व्यवस्था साफ सफाई नहीं शुरू करता तो वार्ड 15 सभासद के खिलाफ विरोध और तेज होगा जब इस पूरे मामले की जानकारी नगर पालिका परिषद ईओ प्रज्ञा सिंह को दी गई तो उन्होंने वार्ड 15 की इन गलियों में निरीक्षण कराने की बात कही है और आश्वासन दिया कि जल्द ही गलियों में साफ सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन सभासद की निष्क्रियता नगर पालिका के विकास कार्यों में पलीता लगाने का काम कर रही है
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सीआईए-1 की टीम ने दो युवकों को देसी कट्टे के साथ पकड़ा। पुलिस को कट्टे से एक कारतूस भी बरामद हुआ। दोनों आरोपी पंजाब नंबर की बाइक पर घूम रहे थे। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी भगौंडी और लखबीर सिंह उर्फ लक्की पडछ जिला मोहाली के रूप में हुई, दोनों आपस में साढू है। पुलिस के मुताबिक, सीआईए-1 की टीम शाहाबाद में बराडा चौक के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि लाडवा रोड से बाइक (PB27J-1317) पर 2 युवक आ रहे हैं, उनके पास देसी कट्टा है। सूचना पर टीम ने फौरन लाडवा चौक पर नाका लगाया। कुछ ही मिनट बाद में बताई गई बाइक दिखी। दोनों ने ओढ़ी थी चादर पुलिस ने शक पर उनको रोका और पूछताछ की। बाइक गुरमीत सिंह चला रहा था और लखबीर सिंह उसके पीछे बैठा था। गुरमीत सिंह की तलाशी लेने पर उससे कुछ नहीं मिला, लेकिन लखबीर सिंह की जेब से देसी कट्टा बरामद हुआ। कट्टे के चैंबर से एक कारतूस भी बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ FIR सीआईए-1 के इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस ने उनसे कट्टे का लाईसेंस मांगा, लेकिन आरोपी पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने थाना शाहाबाद में उनके खिलाफ ARMS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी बाइक को भी कब्जे में लिया है। दोनों आपस में साढू है और अपनी ससुराल बाबैन के पास गांव में आए थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।
टीकमगढ़ में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। चारों ओर कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी काफी कम रही। पिछले तीन दिनों से चल रही सर्द हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले बुधवार रात न्यूनतम तापमान 13.02 डिग्री था। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज हुआ था। सोमवार को यह बढ़कर अधिकतम 24 और न्यूनतम 11 डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम 27 और न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है। विभाग ने आगामी सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। किसान बोले-फसलों के लिए वर्तमान मौसम अनुकूल किसान शोभाराम रैकवार ने बताया कि फसलों के लिए वर्तमान मौसम अनुकूल है। खेतों की नमी बनाए रखने के लिए 15 से 20 दिन तक ठंड आवश्यक है। ठंड पड़ने से गेहूं का दाना बेहतर होगा। हालांकि, आंधी के साथ होने वाली बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
सवाई माधोपुर में सर्दी का दौर जारी है यहां पर शुक्रवार सुबह इंदौर कोरा छाया रहा इसी के साथ ही यहां पर ठंडी हवाएं चलती रही ठंडी हवाओं का यह दो गुरुवर पूरे दिन भी चला रहा ठंडा हवाओं से यहां रात को यहां रात को गलन महसूस की गई। ठंडी बहुत ही यहां पर न्यूनतम तापमान फिर से सिंगल डिजिट में पहुंच गया इस सप्ताह में तापमान का उतार चढ़ाव सवाई माधोपुर में गुरुवार अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे बुधवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी दिनों में मौसम का हाल मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों (जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग) के जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इस सिस्टम का असर 2 फरवरी तक रहेगा। ऐसे सवाई माधोपुर में फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।
मैनपुरी में घना कोहरा, सुबह 7 बजे भी रहा अंधेरा:1 फरवरी तक मौसम सामान्य न होने का अलर्ट
मैनपुरी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह 7 बजे भी शहर अंधेरे की चादर में लिपटा नजर आया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 1 फरवरी तक मौसम के सामान्य न होने का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने वालों को दृश्यता कम होने से दिक्कतें आईं। दृश्यता 10 से 5 मीटर तक रह गई थी, जिसके चलते लोग धीमी गति से वाहन चला रहे थे। कोहरे और ठंड के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से धूप निकल रही थी, लेकिन अब तीन दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है और सर्दी बढ़ गई है। स्थानीय लोग इस अचानक बदले मौसम से परेशान हैं।
मैनपुरी में शुक्रवार पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। साथ ही, अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल का अभ्यास भी करवाया गया। परेड के बाद एसपी गणेश प्रसाद ने पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से यूपी 112 डायल गाड़ियों के रखरखाव और दंगा नियंत्रण सामग्री की बारीकी से जांच की। एसपी ने जोर दिया कि मैनपुरी पुलिस किसी भी दंगे या आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तत्पर रहनी चाहिए। उन्होंने उपकरणों के बेहतर रखरखाव पर भी बल दिया, ताकि किसी भी घटना या आपत्ति से शीघ्रता से निपटा जा सके। निरीक्षण के क्रम में, एसपी ने यूपी 112 कार्यालय, यातायात कार्यालय, शस्त्रागार और परिवहन शाखा का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुलिस लाइन में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दमोह में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 12.6 डिग्री था, जिससे एक ही रात में तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। ठंड बढ़ने के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी गई। आगामी 2-3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम सुबह 8:30 बजे तक शहर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जबकि कुछ स्थानों पर धूप भी निकली। मौसम के इस दोहरे स्वरूप ने लोगों को हैरान किया, हालांकि ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी स्पष्ट थी। पिछले एक हफ्ते से ठंड में कमी आने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन दो दिन पहले रात में हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह कोहरा और फिर धूप निकली थी। मौसम वैज्ञानिक राजेश खबसे के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जिसमें तेज ठंड जारी रहेगी।
रोहतक में बढ़ते जल संकट और जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल और सर्वेश राठी ने 1000 किलोमीटर तक साइकिलिंग करते हुए जागरूकता फैलाई। मुकेश नैनकवाल व सर्वेश राठी गणतंत्र दिवस पर साइकिल यात्रा पर निकले और 4 दिन लोगों को जल प्रदूषण व जल संरक्षण का संदेश दिया। जल संरक्षण का संदेश देते हुए मुकेश नैनकवाल व सर्वेश राठी ने हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में ऑन रिकॉर्ड एक हजार किलोमीटर साईकिल चलाई । रोहतक से यात्रा आरंभ करते हुए हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली होते हुए पंजाब के अबोहर पहुंचे, जहां से राजस्थान के श्रीगंगानगर में चुनावड़ गांव गए। दोनों साइकिलिस्ट चुनावड़ गांव से निकलकर करनपुर, नंगी बॉर्डर वार मेमोरियल होते हुए विजयनगर, रायसिंह नगर, पल्लू, रतनगढ़, सालासर होते हुए झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू, चरखी दादरी होते हुए वापिस रोहतक पहुंचे है, जिनको सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया । लोगों को जल संकट के प्रति किया जागरूकसाईकिल यात्रा के दौरान दोनों साइकिलिस्ट ने जगह-जगह लोगों से चर्चा की और उन्हें बताया कि किस प्रकार से आज लगातार जल स्तर घटता जा रहा है। साथ ही प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाली पीढ़ी के लिए अगर जल को सुरक्षित रखना है तो हम सभी को किसी न किसी रूप में आगे आकर जागरूकता लोगों के अंदर लानी होगी । आने वाला समय बहुत भयंकर होने वाला है। लोगो को पीने के लिए स्वच्छ जल नही मिलेगा। सुनो नहरो की पुकार संस्था ने किया सम्मानितजल संरक्षण के लिए एक हजार किलोमीटर तक साइकिल चलाने वाले दोनों साइकिलिस्ट को रोहतक पहुंचने पर सुनो नहरों की पुकार संस्था ने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि समाज के अच्छे कार्य के लिए यात्रा को आगे भी जारी रखे, ताकि लोगों को पानी का महत्व समझ आ सके।
जनवरी के आखिरी सप्ताह में उज्जैन में ठंड का असर एक बार फिर तेज हो गया है। सुबह के समय शहर की प्रमुख सड़कें लगभग खाली नजर आ रही हैं, जबकि बस स्टॉप और स्कूल मार्गों पर बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए बस का इंतजार करते दिखाई दिए। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चार दिनों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था, जो 30 जनवरी को घटकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान 27 जनवरी को 28 डिग्री, 29 जनवरी को घटकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 30 जनवरी के लिए अधिकतम तापमान के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं। हवा ने बढ़ाई ठंडक सुबह के समय हवा की रफ्तार 2 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस हुआ। जीवाजी वेधशाला के अनुसार उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवा का प्रभाव बना हुआ है। इसी वजह से रातें अधिक सर्द हो रही हैं, हालांकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। बस स्टॉप पर ठिठुरते बच्चे ठंड के चलते सुबह मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बस स्टॉप पर बच्चे गर्म कपड़ों में लिपटे हुए स्कूल बस का इंतजार करते नजर आए। अभिभावकों ने बताया कि परीक्षाओं के चलते बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी है, लेकिन बढ़ती ठंड के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। 31 जनवरी तक बदला रहेगा स्कूलों का समय ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए कलेक्टर रौशन सिंह ने 18 दिसंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करने के आदेश जारी किए थे। यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा। इससे पहले भी जनवरी में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, तब प्रशासन ने स्कूलों के समय में इसी तरह का बदलाव किया था।
हमीरपुर में युवक पर चाकू से हमला:पुरानी रंजिश के चलते वारदात, आरोपी हिरासत में
हमीरपुर में बीती देर रात एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, हमले के आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है। यह वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के भिलावां की है। यहां गुरुवार रात शराब ठेके के पास मेरापुर निवासी 20 वर्षीय दीपक पर ब्रजेश नाम के युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान घायल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ब्रजेश से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी और इसी रंजिश के चलते उसने घात लगाकर उस पर हमला किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ब्रजेश को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि घायल से तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
श्रावस्ती:जनपद के भिनगा कस्बे में चोरी के शक में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। भीड़ ने युवक के हाथ पीछे बांध दिए और उसके पास मौजूद कुछ पुराने कपड़ों में आग लगा दी। युवक चीखता रहा और रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी बात नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक के हाथ बांध रहे हैं, जबकि वह छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। इसी दौरान एक व्यक्ति ने भीड़ को समझाते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना गलत है और दोषी होने पर युवक को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए। यह घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। वीडियो अब सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया है। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों द्वारा इस तरह की अमानवीयता और हिंसा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और उसे कोतवाली भिनगा ले गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक चोरी में संलिप्त था या उसे शक के आधार पर निशाना बनाया गया। पुलिस वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान भी कर रही है। इस घटना ने कानून व्यवस्था और भीड़ द्वारा न्याय करने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का मानना है कि युवक चोर हो भी सकता है लेकिन उसके साथ इस तरह अमानवीय व्यवहार करना कहां तक सही है।
फरवरी महीने में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की करीब 1 महीने के लिए अस्थाई बढोतरी की है। इनमें सीकर स्टेशन के रास्ते चलने वाली पांच ट्रेन शामिल है। सभी ट्रेनों का सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे की सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार : बता दें कि फरवरी महीने में 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सीकर के खाटूश्याम बाबा का फाल्गुनी मेला भी आयोजित होना है। ऐसे में ट्रेनों के डिब्बों की बढ़ोतरी होने से श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा।
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर किठौर पुलिस टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से हथियार और 30 हजार बरामद गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 30 हजार रुपये नकद, एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मोहसिन पुत्र तहसीन निवासी ट्रेनिकां सिटी, गाजियाबाद के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी का नाम शाकिब उर्फ अंडा पुत्र सिराज बताया गया है। किठौर थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ 21 जनवरी को मुंडाली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना से जुड़ी है। उस दिन बदमाशों ने एक मकान में घुसकर परिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूट ली थी। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय को कुचला:मौके से फरार हुआ ड्राइवर; पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक ड्यूटी के दौरान ग्राहक को खाना पहुंचाने जा रहा था। युवक को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीतापुर जिले के थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुर निवासी रामाधार के 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार लखनऊ में जोमैटो फूड डिलीवरी बॉय का काम करता था और आशियाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहा था। तेलीबाग चौराहे के पास हुआ हादसा 25 जनवरी की रात करीब 1 बजे शिवम ऑर्डर लेकर अपनी बाइक UP34 CC 2938 से ग्राहक के पते पर जा रहा था। जैसे ही वह तेलीबाग चौराहे से कैंट की ओर सुभानी खेड़ा चौराहे के पास पहुंचा, तभी सुभानी खेड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार (UP32 JD 9949) ने उसकी बाइक में साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर शिवम को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के दौरान मृतक के पास मौजूद जरूरी दस्तावेज भी कहीं गिर गए। मृतक के पिता रामाधार ने आलमबाग थाने में तहरीर देकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस का कहना है कि कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
UGC की नई नियमावली को तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को ओबीसी, एससी-एसटी समाज के विभिन्न संगठनों की एक संयुक्त बैठक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क, सिविल लाइन में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने एक आवाज़ में कहा कि नियमावली के लागू न होने से समाज में असंतोष बढ़ रहा है।बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि UGC की नई नियमावली को शीघ्र लागू नहीं किया गया तो ओबीसी, एससी-एसटी समाज को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। वक्ताओं ने इसे सामाजिक न्याय और समान अवसर से जुड़ा अहम मुद्दा बताया हैबैठक में पाल, प्रजापति, सैनी, कश्यप, यादव, मौर्य और अंबेडकर संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार प्रजापति ने की, जबकि संचालन चंदन सिंह रैदास ने किया। बैठक का आयोजन ओबीसी, एससी-एसटी संयुक्त मोर्चा मुरादाबाद के बैनर तले किया गया।
कड़ाके की ठंड की 'घर वापसी':बरेली में कोहरे का डबल अटैक, वाहन हेडलाइट के भरोसे; जानें कब मिलेगी राहत
बरेली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद सर्दी ने जबरदस्त घर वापसी की है। शुक्रवार सुबह जब लोगों की आंखें खुलीं, तो पूरा बरेली घने कोहरे की आगोश में था। आलम यह है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। सड़कों पर रेंगते वाहन, फॉग लाइट का सहाराकड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर दृश्यता (Visibility) इतनी कम है कि वाहन चालकों को दिन में भी फॉग लाइट जलाकर रेंगना पड़ रहा है। लोग बेहद धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। मौसम में आई इस अचानक तब्दीली ने शहरवासियों को फिर से गर्म कपड़ों और अलाव की शरण में भेज दिया है। 10 डिग्री तक गिरा पारामौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, आज बरेली का अधिकतम तापमान 21.2C जबकि न्यूनतम तापमान 10.4C रिकॉर्ड किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने के कारण मौसम काफी सुहावना बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार से फिजा बदल गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन भर बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप के दर्शन होना मुश्किल है। पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कनकनीमौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब खत्म हो गया है। इसके जाते ही पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद वहां से आने वाली ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने मैदानी इलाकों में दस्तक दे दी है। इसी कारण पिछले 24 घंटों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। सावधान: 31 जनवरी तक और बढ़ेगा कोहराराहत की उम्मीद अभी कम है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि 31 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। वायुमंडलीय स्थिरता के कारण कोहरा और घना होने की संभावना है। यानी जनवरी का आखिरी दिन बरेली वालों को जमकर ठिठुराने वाला है। फरवरी की शुरुआत में बारिश के आसारफरवरी महीने की शुरुआत एक बार फिर मौसम में बदलाव लेकर आएगी। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1 से 3 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की प्रबल संभावना है। इस दौरान तापमान में 2-4C की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कोहरे से तो कुछ राहत मिलेगी, लेकिन बारिश के बाद 4 फरवरी से एक बार फिर पारे में गिरावट का दौर शुरू होगा।
यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में महिला की न्यूड लाश मिली; सिर कूंचा, बॉडी पर चोट के निशान
गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में शुक्रवार तड़के एक महिला की न्यूड लाश मिली है। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके से सबूत जुटाए। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर लाश यहां फेंक दी है। पहचान छिपाने के लिए सिर कूंच दिया गया है। पीपीगंज के बेयर घट्टा पुल के नीचे सुबह टहलने निकले लोगों ने महिला की लाश देखी। महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सिर ईंट से कूंचा गया था। इसके अलावा शरीर पर कई और जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। SP उत्तरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने कहा- लाश कब्जे में ले ली गई है। पहचान कराई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर... आगरा के राज चौहान हत्याकांड के तीन और आरोपी अरेस्ट, दो जगह मुठभेड़ आगरा के राज चौहान हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मुख्य आरोपी अरबाज के एनकाउंटर के बाद गुरुवार रात पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ों में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पहली मुठभेड़ थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में हुई, जहां चेकिंग के दौरान एत्मादपुर मदरा अंडरपास के पास पुलिस को देखकर विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला भागने लगा। पुलिस रोकने पर उसने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। मौके से उसके साथी शिवांश शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि घायल भुल्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी मुठभेड़ एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राज हत्याकांड के आरोपी आकाश प्रजापति को घेराबंदी कर पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, खोखा, जिंदा और मिस कारतूस के साथ एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। आकाश प्रजापति पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश और तेज कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...
शामली में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, घर के लोग ताला लगाकर गए थे बाजार
शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला नंदूप्रसाद में देर शाम एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान से धुआं निकलता देख आसपास के मोहल्लेवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। उन्होंने मकान मालिक सन्नी और अर्जुन पुत्रगण चंद्रप्रकाश को भी घटना की जानकारी दी। बताया गया कि सन्नी और अर्जुन काम पर गए हुए थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर ताला लगाकर बाजार गए थे। देर शाम करीब पांच बजे जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने मोहल्लेवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सन्नी ने बताया कि आग लगने से कपड़े, खाद्य सामग्री, अलमारी, फ्रिज, एलईडी, इन्वर्टर-बैटरी, सोने-चांदी के जेवरात और करीब 25 हजार रुपये नकद जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया था।
महाकाल मंदिर में शुक्रवार तड़के केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे। दोनों ने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना सपत्नीक प्रातः होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए सुबह चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। भस्म आरती के दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान नंदी हॉल में नंदी का पूजन किया और पुजारी के माध्यम से जल अर्पित किया। आरती के बाद वी. सोमन्ना और केपी मलिक ने देहरी से दर्शन कर भगवान का पूजन-अर्चन किया। दर्शन के उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना और राज्यमंत्री केपी मलिक का स्वागत और सम्मान किया गया।
राम मंदिर के द्वितीय तल पर निर्माणाधीन राम नाम मंदिर और ग्रंथागार की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को होने वाली भवन-निर्माण समिति की बैठक में की जाएगी। दूसरे तल का अनावरण 19 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रस्तावित है। इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित कर निर्माण कार्य से जुड़े 400 इंजीनियरों और कारीगरों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से औपचारिक निमंत्रण दिया जा चुका है। निमंत्रण देने के लिए भवन-निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि और नवनियुक्त न्यासी व सेवानिवृत्त वन अधिकारी कृष्ण मोहन शामिल रहे। इसके बाद समिति की यह पहली विधिवत बैठक होगी, जिसमें 19 मार्च के कार्यक्रम की तैयारियों के साथ द्वितीय तल पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इधर, राम मंदिर परिसर में बने परकोटे के छह मंदिरों, सप्त मंडपम और शेषावतार मंदिर में आम दर्शन शुरू कराने को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन जारी है। पुलिस प्रशासन ने दर्शन से पहले बैरिकेडिंग कर लेन सिस्टम बनाने का सुझाव दिया है, ताकि भीड़ के उतार-चढ़ाव की स्थिति में श्रद्धालुओं का आवागमन नियंत्रित किया जा सके। भीड़ बढ़ने पर जत्थों में दर्शन कराने की व्यवस्था की जा सकेगी। हालांकि ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारी लेन और बैरिकेडिंग को लेकर हिचक रहे हैं, जिससे फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्त मंडपम में शीघ्र आम दर्शन शुरू कराने की अपील की थी। उनकी मंशा के अनुरूप नृपेन्द्र मिश्र भी दर्शन जल्द शुरू कराने पर जोर दे रहे हैं। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र आज अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण अपडेट मीडिया के सामने साझा किए। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या दौरे को लेकर अनौपचारिक सहमति बन चुकी है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम मंदिर परिसर में निर्माण कार्य में लगे लगभग 400 श्रमिकों को सम्मानित करेंगी। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को समृद्ध करने की दिशा में अहम पहल की गई है। केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा लगभग 400 वर्ष पुरानी वाल्मीकि रामायण राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी गई है, जो अब मंदिर परिसर में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य द्वारा प्रदत्त राम यंत्र स्तोत्र भी मंदिर लाया गया है। दोनों धरोहरों को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राचीन रामायणों के चयन के लिए एक विशेष समिति गठित की जाएगी। वहीं, अस्थायी मंदिर को फरवरी के अंत तक मेमोरियल के रूप में और राम मंदिर आंदोलन के शहीद राम भक्तों का स्मारक मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अप्रैल के अंत तक एलएंडटी और टीसीएस अपने दायित्व पूरे कर कार्यस्थल से विदा हो जाएंगी।
रामजी बाबा मेले में पिछले साल अनुसार लेआउट डाला:झूले लगना हुए शुरू, आज होगा दुकानों का आवंटन
संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। नगर पालिका की ओर से गुप्ता ग्राउंड पर इस बार लेआउट बदलने की तैयारी की थी। जिसके लिए नपा ने नया लेआउट भी डाल दिया था, लेकिन दुकानदारों के विरोध, विधायक की आपत्ति के बाद पिछले साल जैसा ही लेआउट फाइनल हुआ। जिसके बाद उस लेआउट को गुरुवार को झाड़ू से झाड़कर मिटाया गया। फिर गुरुवार को नया ले आउट डाला गया। शाम को 18 झूलों के टैक्स की रसीद काटी गई। जिसके बाद दो दिन से बाहर खड़े झूले रखे वाहनों को शाम 5 बजे ग्राउंड में एंट्री दी गई। शुक्रवार को दुकानों का आवंटन होगा। इस दौरान गहमा-गहमी की स्थिति बन सकती है। मेले में 450 दुकानें लगेंगी। झूले और अन्य मनोरंजन के साधन भी लगाए जा रहे हैं। कई शहरों से व्यापारी पहुंचे हैं। मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया 1 से 10 फरवरी तक मेला चलेगा। पिछले साल अनुसार लेआउट डालकर झूले और दुकानों को लगाया जाएगा। दुकानों का शनिवार को आवंटन होगा। मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर और बाहर के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।
मुरादाबाद में राज्यकर विभाग का बड़ा एक्शन:स्क्रैप से लदे 7 वाहन व 2 बसें पकड़ीं, 53 लाख का माल जब्त
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड–1 अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार रात मोबाइल स्क्वायड(MS) की सभी यूनिटों ने एक साथ अभियान चलाया। अभियान का तहत बिजनौर, धामपुर, रामपुर, मुड़ा पांडे और मुरादाबाद के इलाकों में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से माल की ढुलाई पर सख्ती से रोक लगाई गई।चेकिंग अभियान के दौरान दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आ रहे 7 आयरन स्क्रैप से लदे वाहन और 2 पैसेंजर बसों को पकड़ा गया। जांच में स्क्रैप से लदे वाहनों में माल की अनुमानित कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गई है।वहीं, एक पैसेंजर बस से लगभग 23 लाख रुपये मूल्य का टिन सोल्डर/ रांगा बरामद किया गया, जबकि दूसरी बस में करीब 3 लाख रुपये का परचून का सामान पाया गया।इस संबंध में SIB ग्रेड–2 आर ए सेठ ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 54 पैसेंजर बसें पकड़ी जा चुकी हैं, जिनसे लगभग 75 लाख रुपये की धनराशि राजस्व के रूप में जमा कराई गई है।उन्होंने यह भी बताया कि मुरादाबाद के एक नामी टाइल्स कारोबारी के तीन ठिकानों पर SIB की जांच जारी है। इस कार्रवाई में 23 अधिकारियों की टीम तैनात है और जांच देर रात तक चलने की संभावना है।आर ए सेठ ने बताया कि, राजस्व चोरी और अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
गाजीपुर जिले के रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना 'शिक्षा के साथ सेहत' अब धरातल पर साकार हो रही है।लगभग तीन वर्षों के इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई के साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल शुरू की गई है। इस योजना के तहत कम्पोजिट विद्यालय विसुनपुरा परिसर में लगभग दो बिस्वा क्षेत्रफल में किचन गार्डन विकसित किया गया है।इसमें आधा दर्जन से अधिक किस्म की हरी सब्जियों की खेती की जा रही है,जिसका सीधा लाभ अब बच्चों को मध्याह्न भोजन में मिल रहा है। उन्हें मौसम के अनुसार ताज़ी,हरी और गर्मागर्म सब्जियां परोसी जा रही हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रेवतीपुर ब्लॉक के अंतर्गत अब तक 24 परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।इन गार्डनों में उगाई जा रही सब्जियों को मध्याह्न भोजन में शामिल किया जा रहा है,जिससे छात्रों को पोषणयुक्त और संतुलित आहार मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र का यह प्रयास अब गाजीपुर जिले के अन्य परिषदीय विद्यालयों के लिए एक मॉडल बन गया है। खास बात यह है कि किचन गार्डन में उगाई जा रही सभी सब्जियां रासायनिक खाद से मुक्त हैं। इन्हें पूरी तरह जैविक और कम्पोस्ट खाद के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इन किचन गार्डनों में प्रमुख रूप से सरपुतिया, तरोई, बोड़ा, भिंडी, बैंगन, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, खीरा, लहसुन, धनिया, टमाटर, मूली, पालक, गाजर, सोया, मेथी और सौंफ जैसी पौष्टिक सब्जियां उगाई जा रही हैं। आंकड़ों के अनुसार, कम्पोजिट विद्यालय विसुनपुरा में 72 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र में कुल 104 विद्यालय हैं, जहाँ लगभग 10,000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विसुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक संत कुमार गुप्ता, मंगलदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अरशद हसन और धर्मेंद्र कनौजिया जैसे शिक्षक कार्यरत हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने बताया, किचन गार्डन योजना अब रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र में मूर्त रूप ले चुकी है। यहां उगाई जा रही जैविक सब्जियों को मध्याह्न भोजन में शामिल किया जा रहा है, जिससे बच्चों को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक आहार मिल रहा है।
लखनऊ में 3 साल की बच्ची के सिर के अंदर बुलेट धंस गई जिससे बच्ची बेहोश हो गई। घरवाले जब उसे KGMU लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कर देखा कि गोली तो सिर के अंदर मूव कर रही है। 5 डॉक्टरों की टीम ने बुलेट को 4.5 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद सिर से निकाल दिया। बच्ची इंदिरानगर इलाके की है। वह करीब 40 दिन पहले छत पर अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान कहीं से गोली चली और टिनशेड तोड़ते हुए बुलेट बच्ची के सिर में धंस गई। गोली चलने और टिनशेड की आवाज सुनते ही घरवाले छत की तरफ दौड़े देखा तो बच्ची छत पर गिरी पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे और गोली चलने की सूचना पुलिस को दी। KGMU के डॉक्टरों ने सिर में धंसी गोली को निकाल दिया लेकिन पुलिस अब तक यह नहीं पता लगा पाई कि गोली किसने चलाई थी? 9 निडिल के सहारे गोली को स्थिर किया यह जटिल ऑपरेशन था। बच्ची को बिना नुकसान पहुंचाए सिर के अंदर घूम रही गोली को बाहर निकालना चैलेंज था। डॉक्टरों ने 9 निडिल का घेरा बनाकर बुलेट को स्थिर कर दिया। उसके बाद गोली बाहर निकाली। यह पूरी प्रक्रिया 4.5 घंटे तक चली। बच्ची करीब 40 दिन से KGMU में ही भर्ती है। उसे अगले 2-3 दिन में छुट्टी मिल जाएगी। बच्ची को घरवाले पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे। वहां से उसे KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जब बच्ची को KGMU ले जाया गया तब तक उसकी कंडीशन बिगड़ती जा रही थी। काफी खून बहने के साथ ही वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई थी। सर्जरी के करीब 40 दिन बाद अब बच्ची की कंडीशन में बहुत हद तक सुधार है। KGMU में बच्ची को 17 दिसंबर को लाया गया दैनिक भास्कर से बातचीत में KGMU के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. अंकुर बजाज ने बताया- बच्ची को बेहद गंभीर हालत के 17 दिसंबर की शाम को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। जांच में उसके सिर में बुलेट धंसने की पुष्टि हुई। आगे की जांच में ये सामने आया कि उसके सिर के अंदर की बुलेट मूविंग यानी 'चलायमान' पोजिशन में है। कुछ देर बाद ही बुलेट की लोकेशन बदल जा रही थी। ऐसे में उसकी सर्जरी करना बेहद कठिन टास्क था। 5 डॉक्टरों की टीम बनाई। एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम बनाई गईइसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम बनाई गई। टीम में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. बीके ओझा के अलावा कुल 5 डॉक्टर रहे। बाल रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया के टॉप एक्सपर्ट डॉक्टरों को भी इसमें शामिल किया गया। साढ़े चार घंटे की जटिल सर्जरी के बाद उसका ऑपरेशन सफल रहा। महज 40 हजार रुपए में हुआ उपचारडॉ. अंकुर बजाज ने बताया कि बच्ची के माता-पिता कमजोर आर्थिक बैकग्राउंड के हैं। उनके इलाज के लिए NGO से भी मदद ली गई। जटिल सर्जरी के बाद लगभग एक सप्ताह के लिए उसे ICU में रखा गया। अब भी बच्ची हॉस्पिटल में है। राहत की बात ये है कि इलाज में पूरा खर्च महज 40 हजार रुपए से कम लगा। अब पढ़िए घटनाक्रम… बस्तौली गांव में रहने वाले रमेश की 3 साल की बेटी लक्ष्मी 17 दिसंबर को घर की छत पर बने टीन शेड के नीचे खेल रही थी। उसके साथ रमेश के दो बेटे सौभाग्य (8) और हिमांश (7) भी खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज आई। घरवाले छत की तरफ दौड़े। वहां देखा कि लक्ष्मी के सिर से खून निकल रहा था। घरवाले लक्ष्मी को लेकर मेघना अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसके सिर में टांके लगा दिए थे। उसके बाद लोहिया अस्पताल ले गए। रात में तबीयत बिगड़ने लगी तो पहुंचे सरकारी अस्पताल पिता रमेश ने बताया- 17 दिसंबर की रात में बेटी की तबीयत फिर बिगड़ने पर हम उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गोली फंसी है। अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसके बाद उसे KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस के लिए पहेली बनी गोली, किसने चलाई? सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। पुलिस जब छत पर गई थी तो उसने देखा कि टिन पर गोली का निशान है। पुलिस ने इसके बाद आसपास के घरों में भी पूछताछ की। पुलिस की जांच में सामने आया है कि परिवार या आसपास के घरों में किसी के पास लाइसेंसी हथियार नहीं है। ऐसे में पुलिस के लिए मामला पहेली बन गया जो 40 दिन बाद भी पहेली ही है। -------------------- ये खबर पढ़िए… 3 साल की बच्ची के सिर में अचानक लगी गोली : लखनऊ में डॉक्टरों ने 5 घंटे ऑपरेशन कर निकाली, भाइयों के साथ खेल रही थी लखनऊ में घर की छत पर खेल रही बच्ची के सिर में गोली लग गई। गनीमत रही कि गोली टिन शेड को चीरते हुए आई थी, इसलिए उसमें फोर्स काफी कम हो गया था। इससे बच्ची की जान बच गई। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने 5 घंटे तक ऑपरेशन करके गोली निकाली। अभी बच्ची ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। (पूरी खबर पढ़िए)
डुमरियागंज में पैसों के लालच में एक छात्र ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। छात्र घर से लापता हो गया और फिर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया राम गांव निवासी 17 वर्षीय अमन मिश्र, पुत्र विद्या प्रसाद मिश्र, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बिना बताए घर से निकल गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद मिला। इसी बीच, रात करीब आठ बजे अमन के मोबाइल नंबर से उसके चाचा श्यामू मिश्र के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अज्ञात व्यक्ति बताते हुए छह लाख रुपये की फिरौती की मांग की और रकम न देने पर अमन की हत्या की धमकी दी। फोन आने के बाद परिजन घबरा गए और रात करीब साढ़े दस बजे अमन के चाचा ने त्रिलोकपुर थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण व फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम के साथ जांच शुरू की। मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तलाश तेज कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने अमन को डुमरियागंज क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में अमन ने बताया कि वह घर पर रहकर पढ़ाई नहीं करना चाहता था और खुद का व्यापार शुरू करना चाहता था। उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह साजिश रची। घर से निकलने के बाद वह अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज गया। जब उसे लगा कि उसकी योजना सफल नहीं होगी, तो वह घर लौटने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि छात्र को बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय के साथ सर्विलांस उपनिरीक्षक हरेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी जनार्दन, उपनिरीक्षक गणेश कुमार, आरक्षी जुनेद अहमद, सत्यवीर यादव, अमरजीत यादव और धर्मेंद्र गोंड की अहम भूमिका रही।
मरु महोत्सव की शुरुआत आज भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर में विधिवत आरती के साथ हुई। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बीएसएफ का कैमल टैटू बैंड, पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकार और रंग-बिरंगी झांकियां शामिल रहीं। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित मरु महोत्सव में लोक संस्कृति, परंपरा और पर्यटन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव के दौरान मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल जैसे आकर्षक मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा, वहीं पहले दिन की शाम बॉलीवुड नाइट दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगी। मरु महोत्सव की तस्वीरें… --- मरु महोत्सव की ये खबर भी पढ़ें … ठेकेदार-बिजनेसमैन ने दाढ़ी-मूंछों के लिए खाना छोड़ा:रोजाना मक्खन से करते हैं मालिश; डाइट में भी दूध और सूप, एक साल से काम भी छोड़ा जैसलमेर का मरु महोत्सव कल से शुरू होने जा रहा है। तीन दिन तक होने वाले इस फेस्टिवल में सबसे अहम हिस्सा है मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल का खिताब। पूरी खबर पढ़िए
अलवर जिले में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी करीब 80 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह सूरज निकलने के बाद कोहरे और ठंड से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सर्दी का असर अभी भी तेज बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अलवर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। सुबह से ही शीतलहर का असर देखने को मिला, जिससे लोगों को कंपकंपी छूटती रही। तीन दिन बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है। सुबह के समय कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। वहीं खेतों में फसलों पर ओस की मोटी परत जम गई, जो सूरज की पहली किरण पड़ते ही बूंदों के रूप में टपकती दिखाई दी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अलवर में बारिश होती है तो सरसों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है, जबकि गेहूं की फसल को बारिश से फायदा होगा। वहीं चना फसल में भी खराबे की आशंका जताई जा रही है।
ग्वालियर में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच सड़क हादसा हो गया। भिंड रोड हाईवे पर बंटू ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने वैगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी भिंड जिले के हैं। सुबह करीब 8 बजे जैसे ही इनकी कार बंटू ढाबा के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा निवासी मेहगांव (भिंड), ज्योति यादव (भिंड), भूरे प्रजापति (गोरमी) भिंड के रूप में हुई है। चौथे की पहचान नहीं हो पाई है। सौरभ बीएससी एग्रीकल्चर का पेपर देकर आगरा से लौटा था। आज सुबह पॉलिटेक्निक का पेपर देने जा रहा था। कार उसके भाई की है। ग्वालियर जाते वक्त उसे रास्ते में सवारी मिल गई थी, जिनकी भी हादसे में मौत हो गई। ज्योति की बहन नीलम यादव ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि मालनपुर में एक्सीडेंट हुआ है। कार में मेरी बहन भी आ रही थी। उसे मथुरा जाना था, इसलिए वह गोरमी से आ रही थी। ज्योति के 2 बच्चे हैं। वह अकेली घर से निकली थी। बता दें आज सुबह ग्वालियर में विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक थी। देखिए हादसे के बाद की तस्वीरें टक्कर के बाद ट्रक झाड़ियों में जा घुसाटक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने हिस्से में झाड़ियों में जा घुसा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने चारों शवों को कार से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरारप्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। इस हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। ट्रक का नंबर MP 07 HB 2801 और कार का नंबर MP 07 ZF 5193 है।
सिरसा जिले में एक किसान के खेत में खड़ी फसल पर रातोंरात अचानक ट्रैक्टर चला दिया गया। ऐसे में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और किसान की छह माह की मेहनत भी बर्बाद हो गई। आरोप है कि ये नुकसान रंजिशन किया गया है। इस जमीन पर कुछ लोगों के साथ पहले झगड़ा चल रहा था। उन्होंने ही रात को इस वारदात को अंजाम दे दिया। इसे लेकर किसान ने पुलिस को शिकायत दी है। मामले में सदर थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीन को लेकर हुआ था झगड़ा पुलिस को दी शिकायत में गांव केलनिया के किसान राम कुमार ने बताया कि गांव चामल में उसकी भूमि है, जो उसे सर प्लस से मिली है। इस जमीन को लेकर उसका व ढाणी सुखचैन के गोकुल राम, मदन लाल व अजय व फतेहाबाद के गिल्लाखेड़ा के हंसराज के साथ झगड़ा था। डीएसपी ने दिए थे जांच के आदेश शिकायत में बताया, इस बारे में नवंबर 2025 में डीएसपी राजेश कुमार ने जांच कर आदेश दिए थे कि उसकी जमीन में फसल बिजाई कराई जाए। उस वक्त डायल 112 की टीम की मौजूदगी में उसने अपने खेत में बिजाई की थी। तब से ये सभी उसे धमकियां दे रहे थे। कई दिनों के बाद फसल तैयार होने पर अचानक वे मौका पाकर 26 जनवरी को खेत में आए और उन पांच-छह लोगों ने मिलकर खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। इसका उसे बाद में पता चला और खेत पड़ोसी से पूछा, तो बताया कि सोमवार रात एक बजे वह खेत में पहुंचा, तो उसने एक ट्रैक्टर खेत से निकलते ढाणी सुखचैन की ओर जाते देखा था। उसके पीछे बाइक पर बाइक पर उसके भतीजे सहित दो युवक सवार थे। खेत में फसल को काफी नुकसान किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।
मोहाली में दिनदहाड़े SSP दफ्तर के बाहर मर्डर की घटना के बाद पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) खुद एक्शन मोड में आ गए हैं। वह गुरुवार देर रात मोहाली पहुंचे। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्दी ही 3400 नई पोस्ट भर्ती होगी। वहीं ऑपरेशन प्रहार को लेकर गलत अफवाहें फैलाई जा रही है। यह एक लीगल ऑपरेशन है। इसमें केवल गैंगस्टरों पर ही हमारा फोकस है। ऑपरेशन प्रहार एक लीगल ऑपरेशन 1. ऑपरेशन को लेकर मिसइन्फॉर्मेशन फैलाई जा रहीइस दौरान DGP ने बताया कि 20 तारीख से ऑपरेशन प्रहार शुरू हुआ था। उन्होंने ऑपरेशन की अचीवमेंट्स भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि तरह-तरह की मिसइन्फॉर्मेशन फैलाई जा रही है। यह एक लीगल ऑपरेशन है। किसी को भी बिना किसी कारण परेशान नहीं किया जा रहा है। इस ऑपरेशन में केवल वांटेड क्रिमिनल्स पर फोकस किया जा रहा है। 2. ऑफ-टैक सेल बनाकर एक्शनDGP ने बताया कि जो भी लोग गैंगस्टरों की किसी भी रूप में मदद करते हैं, वे पुलिस के रडार पर हैं। हम उन्हें इंटेलिजेंस तरीके से ट्रैक करते हैं और उसके बाद लीगल कार्रवाई करते हैं। हमने एक ऑफ-टैक सेल बनाया है, जो आईजी स्तर के अधिकारी के अधीन काम करता है। इसके माध्यम से भारत सरकार और विदेशी सरकारों से संपर्क किया जाएगा। साथ ही जो क्रिमिनल बाहर बैठे हैं, उन्हें यहां लाया जाएगा। 3. 3400 मुलाजिमों की भर्ती इसी साल DGP ने मीडिया कर्मियों द्वारा थानों में मुलाजिमों की कमी से जुड़े सवाल पर कहा कि आपकी बात बिल्कुल सही है। पंजाब सरकार ने 1600 पोस्ट अपग्रेड की हैं। इस साल 3400 नई पोस्ट एडवर्टाइज की जा रही हैं। पूरी कोशिश है कि पंजाब पुलिस की मैनपावर को बढ़ाया जाए। 4. एक दिन में तीन बड़ी अचीवमेंट्स 1. पंजाब पुलिस ने आज एक ही दिन में तीन मेजर अचीवमेंट्स हासिल की हैं। पहला, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मॉड्यूल से पर्दा उठाया गया है। इसकी तारें पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंदा से जुड़ी हुई थीं। यूएसए बेस्ड मॉड्यूल मास्टरमाइंड थे। उन्हें आइडेंटिफाई कर दो ऑपरेटिव अरेस्ट किए गए हैं। इस मामले में हमारा सेंट्रल एजेंसियों और एनआईए से संपर्क है। 2. फाजिल्का जिले में दूसरा ऑपरेशन हुआ है। यह ऑपरेशन बीएसएफ के साथ जॉइंट था, जिसमें 21 पिस्टल और 2.1 किलोग्राम हेरोइन रिकवर की गई है। 3 विलेज डिफेंस कमेटियों की टिप पर पुलिस ने 43 किलोग्राम हेरोइन और आरडीएक्स भी रिकवर किया है। ये दोनों कंसाइनमेंट थे। आईएसआई की वर्किंग में बदलाव आया है। अब यह हेरोइन के साथ हथियार और अन्य सामान भी भेज रही है।
ग्रेटर नोएडा में महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक करीब 27 किलोमीटर तक कार सवार युवकों ने उसका पीछा किया। इस दौरान अश्लील इशारे किए। महिला ने फोन करके पति को सूचना दी। घर थोड़ी दूर पर होने के चलते पति मौके पर पहुंचा गया। पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों से बातचीत की। महिला ने शिकायत करने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को समझाकर छोड़ दिया। पति ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें घटना की जानकारी दी है। महिला के सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख फॉलोवर्स हैं। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला 27 जनवरी को बीएमडब्ल्यू कार से लौट रही थी महिला के पति लखन ने बताया- 27 जनवरी को उनकी पत्नी नीतू बिष्ट दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर बीएमडब्ल्यू कार से लौट रही थीं। डीएनडी फ्लाईओवर के पास एक अन्य कार में सवार कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि रास्ते में कई बार पत्नी की कार को ओवरटेक करने की कोशिश की गई और अभद्र इशारे भी किए गए। महिला ने डर कर पति को फोन किया यह सिलसिला परी चौक तक जारी रहा, जिससे वह काफी डर गईं। घबराकर उसने मुझे फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। उस समय उनका घर करीब 15 मिनट की दूरी पर था। सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ा लखन के मुताबिक पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। पुलिस कार्रवाई चाहती थी। वह आरोपियों को जेल भेजना चाहती थी लेकिन लखन और उनकी पत्नी ने मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। ये पढ़ें - अयोध्या जेल की दीवार तोड़कर 2 कैदी भागे:स्पेशल सेल में बंद थे, रातभर में 30 ईंट उखाड़ी; जेलर समेत 7 सस्पेंड अयोध्या जिला जेल से दो कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए। दोनों स्पेशल सेल में बंद थे। दोनों ने रातभर में सेल की पीछे की दीवार की 25-30 ईंटें उखाड़ीं। भागकर जेल की बाउंड्री वॉल तक गए। फिर कंबल और मफलर से रस्सी बनाकर 20 फीट ऊंची दीवार फांद गए। कैदियों के भागने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज और शेर अली उर्फ रफीक अली के रूप में हुई है। गोलू अमेठी और रफीक सुलतानपुर का रहने वाला है। दोनों हत्या और रेप के आरोप में बंद थे। पढ़िए पूरी खबर...
आगर मालवा जिले में शुक्रवार को भी ठंड का असर बना रहा। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, बादलों के बीच से निकली धूप ने दिन में लोगों को थोड़ी राहत दी। जिले में कोहरा न के बराबर रहा, जिससे विजिबिलिटी सामान्य बनी रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री रहने का अनुमान है। ठंड के बावजूद, जिले में कोहरा न होने से यातायात व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा। वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी रही। ठंडी हवाओं के कारण बच्चों पर असर पड़ सकता है, जो गर्म कपड़े पहनकर स्कूल पहुंच रहे हैं। ठंडी हवाओं से सुबह-शाम ठिठुरन ठंडी हवाओं और बादलों की मौजूदगी के चलते सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की गई। वहीं, दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है।
चंडीगढ़ के रायपुर कलां स्थित गौशाला में करीब 50 मवेशियों की कथित मौत को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्टों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किए हैं। चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव बेरी की खंडपीठ ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, चंडीगढ़ नगर निगम और भारत सरकार से जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च को होगी। मामले के सामने आने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम ने एक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी और रायपुर कलां स्थित पशु बाड़े के एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा पशु डॉक्टर, सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर समेत कई ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया। वहीं, चंडीगढ़ के एडिशन डिप्टी कमिशसन द्वारा पूरे मामले की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों से जवाब दाखिल करने को कहा है और अब मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च को होगी। एनिमल्स कार्कस डिस्पोजल प्लांट में मिले शव इससे पहले 16 जनवरी को जस्टिस संजय वशिष्ठ ने प्रारंभिक आदेश में कहा था कि लगभग सभी क्षेत्रीय अखबारों में यह खबर छपी थी कि चंडीगढ़ के माखन माजरा स्थित एनिमलस कार्कस डिस्पोजल प्लांट में बड़ी संख्या में गायों के शव मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इसे आगे सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस के पास भेज दिया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रायपुर कलां गौशाला में 50 से 60 मवेशी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। यह गौशाला चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आती है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि कई शव बुरी हालत में मिले थे। कई गायों के शवों से आंखें, खुर और सींग गायब थे। इस वजह से साजिश और अवैध तस्करी की आशंका जताई गई। रिपोर्टों में यह भी बताया गया कि रायपुर कलां में 12 सितंबर 2025 को 1.79 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया शव डिस्पोजल सेंटर, जो 5 साल के रखरखाव समझौते के तहत था, एक हफ्ते से ज्यादा समय तक बंद रहा। इसके कारण शव जमा होते चले गए और गौशाला की हालत और खराब हो गई। मीडिया रिपोर्टों में गौशाला में रखे मवेशियों की बेहद खराब स्थिति भी सामने आई। एफआईआर और प्रशासनिक कार्रवाई16 जनवरी को आई रिपोर्टों के मुताबिक, माखन माजरा की गौशाला प्रबंधन समिति की शिकायत पर मौलीजागरां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण कानून की धारा 11 के तहत दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया कि सही चारा, पीने का पानी, इलाज और रहने की ठीक व्यवस्था न होने की वजह से कई मवेशियों की मौत हो गई।13 जनवरी को हुई जांच में पाया गया कि मवेशी ठंड, भूख और बीमारी से परेशान थे। वहां उनका इलाज करने के लिए कोई पशु डॉक्टर या इलाज की सुविधा मौजूद नहीं थी।
कोटा में एक बार फिर खाकी पर दाग लगने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने प्राइवेट व्यक्तियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। परिवादी ने जब इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दी, तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिसकर्मी मनीष यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने खाकी ड्रेस पहने व्यक्ति पर आरोप लगाया है। इसमें कुल 6 लोग शामिल है। अभी FIR दर्ज हुई है। FIR में नामजद लोग है। उनमें दो को डिटेन किया गया है। अभी हम पहचान परेड करवाएंगे। उसके बाद सस्पेंड ही नहीं, गिरफ्तार भी करेंगे। पैकेट में क्या था ये परिवादी को नहीं पता एसपी ने बताया कि परिवादी ने दी शिकायत में बताया कि उससे बैग छिना है। बैग में गहने, पैसे और एक पैकेट था। पैकेट में क्या था, वो परिवादी को पता नहीं। इस मामले में जांच हो रही है। जांच के बाद सब सामने आ जाएगा। नशे की खेप जब्त करने से जुड़ा है पूरा मामला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला नशे की खेप जब्त करने से जुड़ा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ये साफ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पुलिस कर्मी मनीष यादव को मुखबिर के जरिए नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिसकर्मी ने प्राइवेट व्यक्तियों को पैसे का लालच देकर अपने साथ लिया। पुलिसकर्मी ने प्राइवेट व्यक्तियों को साथ लेकर राठौड़ी तरीके से कार्रवाई की। नशे का सामान जब्त कर लिया। संबंधित को छोड़ दिया। जप्ती को पुलिस रिकॉर्ड में नहीं दिखाकर अपने स्तर से खुर्द बुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में प्राइवेट व्यक्ति की कार को यूज लिया गया। एसपी ऑफिस में अपहरण और लूट की शिकायत मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने के बाद संबंधित व्यक्ति को फ्रॉड होने का एहसास हुआ तो उसने एसपी ऑफिस में जाकर अपहरण और लूट की शिकायत की। जिसके बाद सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जांच के निर्देश दिए। पूरे मामले की जांच डीएसपी सौंपी है।
संतकबीरनगर। मगहर महोत्सव की दूसरी शाम रंगमंच कलाकार सीमा मोदी के निर्देशन में '1857: आग और इंकलाब' का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति में दास्तानगोई के माध्यम से इतिहास, समाज और स्त्री संघर्षों के पन्नों को रंगमंच पर जीवंत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारों से हुई, जिससे पूरा पंडाल गूंज उठा। '1857 क्रांति: आग और इंकलाब' की कहानी सीमा मोदी और सौम्या आदित्री ने सुनाई। मगहर महोत्सव में सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ ने इस किस्सागोई के ज़रिए 1857 की क्रांति में महिलाओं के योगदान को दर्शाया। संस्था की महासचिव और निर्देशिका डॉ. सीमा मोदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की धरती संस्कृति, संघर्ष और क्रांति का प्रतीक है। 1857 की पहली आज़ादी की चिंगारी यहीं से उठी थी, और इस किस्सागोई के माध्यम से उसी स्मृति को जीवित रखा जा रहा है। डॉ. मोदी ने कहा कि जब इतिहास किताबों में कैद होता है, तो वह सिर्फ तारीख बनकर रह जाता है, लेकिन जब वही इतिहास मंच पर सांस लेता है, तो वह चेतना बन जाता है। यह मंचन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास, समाज और स्त्री-संघर्ष की परतों को उजागर करने वाला एक सशक्त सांस्कृतिक अनुभव है। आज़ादी की लड़ाई में कई लोगों ने बलिदान दिया, जिनमें से कुछ इतिहास के पन्नों में दर्ज हुए और कुछ गुमनाम रह गए। ऐसी ही एक शख्सियत थीं अज़ीज़न बाई। पेशे से तवायफ होने के बावजूद, उनके हौसले और देशभक्ति के जज्बे ने उन्हें एक क्रांतिकारी बना दिया। मंच पर अज़ीज़न की भूमिका आयुषी गुप्ता ने निभाई, जबकि तात्या टोपे का किरदार कैफ़ अली खान ने अदा किया। नाना साहब और हैवलॉक की भूमिका सत्यम सिंह राजपूत ने निभाई। क्रांतिकारी और सिपाही के रूप में अन्वी श्रीवास्तव और मनु आनंद शामिल थे। संगीत सुब्रत त्रिपाठी और प्रांजल ने दिया। कॉस्ट्यूम अभिषेक शर्मा ने तैयार किए, लाइव सिंगिंग सौम्या आदित्री ने की, और संगीत संकलन अनवारूल हसन का रहा। दास्तानगोई रंगकर्मी सीमा मोदी और सौम्या आदित्री ने प्रस्तुत की। लेखिका अरशाना अज़्मत थीं, जबकि संपूर्ण परिकल्पना एवं निर्देशन डॉ. सीमा मोदी का रहा।
अजमेर में 26 जनवरी को जनाना रॉड पर मिली डांसर की लाश मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस की ओर से एससी-एसटी, आत्महत्या की उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ शिवम जोशी को सौंपी गई है। बता दें कि गुरुवार को ही डोली समाज ने प्रदर्शन करते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन के जरिए डांसर की लाश के मामले में हत्या का शक जाहिर किया था। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार भाई जितेंद्र राव के रिपोर्ट पर करीब सात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाई ने आरोपियों पर उसके भाई के घर से जेब्रा चोरी कर धमकाने का आरोप लगाया है। मामले में अनुसंधान जारी है। एसपी कार्यालय पर किया था प्रदर्शन गुरुवार को डोली समाज की ओर से रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। समाज के लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया था। बाद में अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में परिवार ने हत्या का शक जाहिर किया है। यह खबरें भी पढ़ें….. अजमेर में डांसर की मिली लाश:इंस्टा पर लिखा- मेरे साथ बुरा हुआ, पुलिस सपोर्ट नहीं कर रही; घर से जेवर चोरी हुए थे डांसर की लाश मिलने का मामला, समाज ने किया प्रदर्शन:परिवार ने हत्या का शक जाहिर किया, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग
एक ऐसी रामलीला जिसे न हिटलर का विश्वयुद्ध रोक पाया, न कोरोना का लॉकडाउन। यह अंग्रेजों की गोलियों से भी नहीं डरी। मशालों से शुरू हुई और अब स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट तक पहुंच गई है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के विदिशा के मेला ग्राउंड में 125 साल पहले शुरू हुई 'चलित रामलीला' की। यह भारत की शायद इकलौती ऐसी मूविंग थिएटर है, जिसमें बेबी बूमर्स से लेकर जेन-जी और जनरेशन अल्फा तक…यानी चार पीढ़ियां भूमिका निभाती आ रही हैं। यहां लोग मूवी, सीरीज छोड़कर, दफ्तरों से छुट्टी लेकर अपना किरदार जीने आते हैं। इतना ही नहीं, इस रामलीला में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री तक अभिनय कर चुके हैं। 27 दिन तक चलने वाली इस रामलीला को कवर करने दैनिक भास्कर की टीम विदिशा पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… जानिए क्यों खास है यह रामलीला हिटलर का विश्वयुद्ध भी नहीं रोक पायारामलीला के लिए एक रजिस्टर्ड सभा भी बनाई गई है। इसके उपाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह चलित रामलीला स्वर्गीय विश्वनाथ शास्त्री की अध्यक्षता में साल 1901 में शुरू की गई थी। उस समय बिजली नहीं हुआ करती थी, ऐसे में रामलीला मशालों के उजाले में की जाती थी। इस रामलीला को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह रहता है। कीर्ति प्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला जब से शुरू हुई है, तब से एक भी बार नहीं रुकी। विश्वयुद्ध के समय और कोरोना के समय लगाए गए लॉकडाउन में भी रामलीला की प्रस्तुति की गई। इसे देखने और अभिनय करने बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता करने आते हैं। रामलीला में यह खास बातचार पीढ़ियां करती आ रहीं अभिनयउपाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश शर्मा के परिवार की चौथी पीढ़ी रामलीला में भूमिका अदा करती आ रही है। उनके पिता ने 74 साल तक इसमें अपना अभिनय किया। कीर्ति शर्मा खुद 35 साल से अभिनय करते आ रहे हैं। उनका बेटा 4 साल की उम्र से और अब पोता भी इसमें भूमिका निभाता है। कीर्ति प्रकाश शर्मा के भाई एनपी शर्मा ने भी 44 साल तक अभिनय किया। हैदराबाद से आते हैं बेटा और पोता उनका बेटा वैभव शर्मा (43) हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह चार साल से रामलीला में अलग-अलग पात्र बन रहे हैं। वहां से 4-5 दिन की छुट्टी लेकर वह हर साल अपना किरदार निभाने आते हैं। उनका बेटा प्रभाव शर्मा (9 साल) भी भूमिका निभाता है। सिर्फ कीर्ति शर्मा ही नहीं, उनकी तरह और भी लोग हैं, जो अपनी नौकरी और काम छोड़कर रामलीला में आते हैं। रजिस्टर्ड सभा के सचिव ने बताया कि रेलवे में सेवाएं देते हुए रमेश व्यास भी रामलीला में अभिनय के लिए विदिशा आया करते थे। वह गरुण की भूमिका निभाते थे। वहीं एक और अन्य व्यक्ति बैतूल में जज रहते हुए रामलीला में अभिनय करने को आते रहे। पूर्व राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री कर चुके अभिनय 12वीं में पढ़ते हैं राम, सीता नौवीं में‘चलित रामलीला’ में अभिनय करने को लेकर लोगों में शुरुआत से ही उत्साह रहता है। आयोजकों के पास 100 से ज्यादा पात्रों की ड्रेस हैं। वानर का रोल करने तक के लिए लोग बड़ी रुचि से आते हैं। यहां पंडिस चंद्र व्यास लगभग 45 साल से भगवान राम के गुरु वशिष्ठ के रूप में, पंडित हरिशंकर शास्त्री (67) 10 साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं। वहीं फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले मंथन पाठक चार साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं। वह इस बार भरत की भूमिका में हैं। कक्षा 12 में पढ़ने वाले कृष्णा राम बने हैं। कक्षा 9 में पढ़ने वाले ध्रुव भार्गव सीता माता की भूमिका में हैं। जानें क्या कहते हैं किरदार कॉलेज में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट मंथन पाठक ने बताया- मैं 14 सालों से भूमिका करते आ रहा हूं। अबकी मुझे भरत का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला है। मेरी मां देवी, मामा हनुमान जी के पुत्र मकर मकरध्वज बन चुके हैं। नानाजी अभी प्रधान संचालक हैं। रामलीला में हमारा परिवार पीढ़ियों से जुड़ा है। आगे में जैसा राम जी चाहेंगे, वैसी ही उनकी सेवा करते रहेंगे। बलराम शर्मा संस्कृत आचार्य हैं। उन्होंने बताया- मैं 8 साल से रामलीला में पात्र बनते आया हूं। एक बार राजा जनक, भरत बन चुका। अबकी बार एक राजा बना हूं। राजा दशरथ की अंत्येष्टि में शामिल होऊंगा। दोपहर में 2 बजे मेरी छुट्टी होने के बाद मैं यहां अभ्यास के लिए आता हूं। अब जानिए किस तरह से होती हैं तैयारियांआयोजकों ने बताया शुरुआत में पहले रामलीला 10 दिन की होती थी। समय के साथ अब यह 27 दिन की हो चुकी है। रामलीला में अभिनय करने वाला कोई भी पात्र रुपए नहीं लेता। सभी अपने अपने कामों से समय निकालकर ट्रेनिंग में शामिल होने आते हैं। सभी पात्रों की ट्रेनिंग 15 दिसंबर से चालू होती है। डेढ़ महीने से तैयारी चलती है। इस दौरान पात्रों को बोलने, चलने, खड़े होने बैठने समेत कई चीजों की प्रैक्टिस करनी होती है। उसके बाद सभी रामलीला में शामिल होते हैं। जब तक रामलीला चलती है इसके पात्र बाजार का कुछ भी नहीं खाते। मुख्य पात्रों के लिए शुद्ध आहार लेना होता है। कोई भी धूम्रपान नहीं करता। नेचुरल रंगों से होता है किरदारों का श्रृंगारपंडित विशाल चतुर्वेद बताते हैं कि उनके दादा जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी रामलीला के किरदारों का श्रृंगार करते थे। उनके बाद पिता रुद्रेश चतुर्वेदी करते थे और अब वह कर रहे हैं। हम प्रतिदिन 30 लोगों का श्रृंगार करते हैं। तीन तस्वीरें देखिए… गांवों से रामलीला देखने पहुंचते हैं लोग मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले के समय ‘चलित रामलीला’ होती है। 300 बाई 280 एरिया में 32 कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी होती है। स्टेडियम में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। विदिशा शहर समेत आसपास के लोग भी रामलीला मेले में आते हैं। विदिशा के सकलदीप ठाकुर 40 साल से रामलीला देखने पहुंचते हैं। विदिशा की शांति बाई 50 साल से रामलीला देखने आ रही हैं। ग्राउंड में चलती रामलीला को देखने में उन्हें आनंद आता है।
प्रदेश की न्याय व्यवस्था में गुरुवार को ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। कोटपूतली-बहरोड़ के पावटा कोर्ट में चार्जशीट पेश होने के बाद महज 5:30 घंटे में ही जज डॉ. अजय कुमार बिश्नोई ने फैसला सुना दिया। चोरी के तीनों दोषियों को 3-3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। 5 जनवरी को वारदात, 27 को आरोपी गिरफ्तार दरअसल, वारदात 5 जनवरी की रात नारायणपुर मोड़ पर हुई थी। चोर हरिओम जनरल स्टोर, श्री श्याम मिष्ठान भंडार, एमएस मोबाइल सेंटर और मानवी हेल्थ केयर के शटर तोड़कर नकदी ले गए थे। प्रागपुरा थाना प्रभारी भजनाराम की टीम ने 27 जनवरी को विजयपाल और कपिल निवासी गण्डाला (नीमराना) और राजेश निवासी फतेहपुरा (नीमराना) को गिरफ्तार कर लिया। 29 जनवरी को कोर्ट में चालान पेश किया गया। 5ः30 घंटे में ट्रायल पूरा, सुनाई सजाप्रागपुरा पुलिस ने गुरुवार सुबह 11:30 बजे चार्टशीट पेश की। इसके महज 5:30 घंटे में ट्रायल पूरा कर लिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. अजय कुमार बिश्नोई ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया और तीन-तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुना दी। साथ ही तीनों दोषियों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जज ने न लंच लिया, न चैंबर को समय दियाअभियोजन अधिकारी डॉ. पंकज यादव ने बताया- कोर्ट में रिकॉर्ड समय में 7 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और 50 अहम दस्तावेज देखे। ये राजस्थान का संभवतः पहला ऐसा मामला है, जब चालान पेश होने के दिन ही गवाही, दस्तावेज प्रदर्शन (डॉक्यूमेंट प्रजेंटेशन) और बहस पूरी कर फैसला सुनाया गया। इस दौरान जज ने न लंच लिया, न चैंबर को समय दिया। दरअसल, कोटपूतली-बहरोड़ के जिला एवं सेशन न्यायाधीश रवि शर्मा ने चोरी, लूट जैसे मामलों में शीघ्र निर्णय किए जाने के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
शाजापुर में डाक विभाग के जरिए कई मंत्रियों, राज्यपाल, संघ पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों को चार पेज की गुमनाम चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में भाजपा विधायक अरुण भीमावद पर मनी लॉन्ड्रिंग, भूमाफिया, मेडिकल माफिया से गठजोड़ और सफेदपोश गुंडे पालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र सामने आने के बाद से राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। गुमनाम पत्र के लेखक ने खुद को परेशान नागरिक, ठेकेदार, वकील, कॉलोनाइजर और मेडिकल कर्मी बताया है। पत्र में आठ अध्यायों में आरोपों का विस्तृत उल्लेख किया गया है। पत्र में विधायक पर प्लॉट रिश्वत लेने का आरोप लगाया पहले अध्याय में कुछ कॉलोनाइजर्स का नाम लेते हुए विधायक को उनका पार्टनर बताया गया है और प्रति प्लॉट रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि इन आरोपों के चलते प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। दूसरे अध्याय में सरकारी अस्पताल के कुछ डॉक्टरों पर निजी अस्पतालों में मरीज रेफर करने और कमीशन लेने का आरोप है। तीसरे अध्याय में ठेकेदारों से न्यूनतम 10 प्रतिशत कमीशन लेने और सिटी फोरलेन निर्माण में कमीशन डील का उल्लेख किया गया है। चौथे अध्याय में विधायक पर 5 से 7 सफेदपोश गुंडे पालने और उनसे वसूली कराने का आरोप लगाया गया है। पर्यावरण और काले धन को लेकर हस्तक्षेप की मांग की पांचवें अध्याय में मंदिरों के जीर्णोद्धार और दुकान निर्माण के नाम पर बंदरबांट कर धर्म के नाटकीकरण का आरोप है। छठे अध्याय में चीलर डेम और चीलर नदी में गंदगी, अतिक्रमण और लापरवाही का मुद्दा उठाया गया है। सातवें अध्याय में रिश्तेदारों के जरिए शैल कंपनियां बनाकर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया गया है। आठवें और अंतिम अध्याय में संघ और जागरूक नागरिकों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की गई है। विधायक बोले- छवि धूमिल करने की कोशिश इस चिट्ठी के सामने आने के बाद भाजपा से जुड़े लोगों ने इसे विधायक की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। वहीं,पुलिस ने भी डाकघर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले पर विधायक अरुण भीमावद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का चरित्र जनता के सामने है और वे वर्षों से सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
बीएचयू परिसर में गुरुवार की शाम छात्रों की पुरानी रंजिश उभर गई। पिटाई में छात्र पीयूष तिवारी के घायल होने के बाद बिड़ला और रुइया हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। बेबस प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस के आने पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर हुए विवाद को लेकर यह मारपीट हुई। 6 नामजद सहित 30-40 पर FIR लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि घायल बीएचयू के संस्कृत एमए द्वितीय के छित्तूपुर निवासी पीयूष तिवारी (मूल निवासी रोहतास) की तहरीर पर दर्शित पांडेय, इतिहास के शोध छात्र श्वेताभ और अरुण, बीए के छात्र शशांक सिंह, रोशन मिश्रा, विश्वजीत यादव और 30 से 40 अज्ञात पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है। जब चीफ प्रॉक्टर को ही संभालने लगे सुरक्षाकर्मी छात्रों के बवाल के दौरान नवनियुक्त चीफ प्रॉक्टर की एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें वह हेलमेट लगाए और डंडा लिये छात्रों को ‘समझाने’ बढ़ने लगे। अनुभवी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। हालांकि शांति बहाली के बाद चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि तीनों हॉस्टलों से बाहरियों को भगाया गया। खुले कमरों की जांच कराई जा रही है। उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अब जानिए क्या हुआ था गुरुवार शाम रुइया हॉस्टल में रहने वाले पीजी के छात्र पीयूष तिवारी को बिड़ला के कुछ छात्रों ने पीट दिया। इसमें पीयूष का सिर फट गया। मौके पर मौजूद प्रॉक्टोरियल कर्मियों और छात्रों ने मामला संभाला। इतने में बिड़ला ए और सी ब्लॉक के बड़ी संख्या में छात्र चहरे छिपाए लाठी-डंडे लेकर निकले और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने किसी तरह छात्रों को खदेड़ा तो रुइया छात्रावास से भी चेहरे बांधे सैकड़ों छात्र सड़क पर आ गए और पथराव कर दिया। इसके बाद कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एडीसीपी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और हालात संभाला। मारपीट और पथराव में कई छात्र और सुरक्षाकर्मी भी चोटिल हुए।
रायपुर के सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ग्राहक बनकर भोरावत एंड संस ज्वेलरी दुकान में आई थी और सेल्समेन को बातचीत में उलझाकर बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी निशा गुप्ता को उड़ीसा से पकड़ा है और उसके कब्जे से चोरी के सोने की चेन भी बरामद कर ली है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। संचालक ने दर्ज कराई थी शिकायत प्रार्थी प्रिंस जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सदर बाजार में भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी दुकान का संचालन करता है। 15 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3 बजे एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई। उसने सोने की चेन देखने के बहाने सेल्समेन संगीता धाकड़ को बातचीत में उलझाया और मौका पाकर एक सोने की चेन चोरी कर ली। घटना के बाद महिला दुकान से बाहर निकल गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/26, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। 14 दिन जांच के बाद ओड़िशा से पकड़ा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी महिला की पहचान निशा गुप्ता निवासी काटाभांजी, उड़ीसा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम उड़ीसा रवाना हुई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 50 हजार रुपए की सोने की चेन जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। संपत्ति के ब्योरे में विरोधाभास के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय ने तत्कालीन जिलाधिकारी (DM) आर्यका अखौरी समेत कुल सात लोगों को नोटिस जारी किया है। रेयाज अहमद अंसारी मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 के सक्रिय सदस्य और गैंगस्टर एक्ट में नामजद हिस्ट्रीशीटर हैं। यह मामला साल 2023 के नगर पंचायत चुनाव में दिए गए संपत्ति के हलफनामे और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई संपत्ति के बीच कथित विरोधाभास से जुड़ा है। बसपा के टिकट पर 2023 का चुनाव लड़ चुके जियाउर्रहमान ने इस संबंध में न्यायालय में वाद दाखिल किया था। जियाउर्रहमान का आरोप है कि चुनाव के दौरान चेयरमैन रेयाज अंसारी ने निर्वाचन अधिकारी को दिए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपये दर्शाई थी। हालांकि, उसी अवधि में तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रेयाज अंसारी की लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। हलफनामे और कुर्क की गई संपत्ति के आंकड़ों में इस स्पष्ट विरोधाभास को आधार बनाते हुए याचिका दायर की गई थी। न्यायालय ने इस वाद को स्वीकार करते हुए चेयरमैन रेयाज अंसारी, तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और कासिमाबाद के तत्कालीन एसडीएम अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित कुल सात लोगों को नोटिस जारी किया है। सभी को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने 2023 के नगर पंचायत चुनाव से जुड़े अन्य प्रत्याशियों, जिनमें अरविंद प्रजापति, इरशाद अंसारी, मोहम्मद हफीजुर्रहमान और अब्दुल्ला राईनी शामिल हैं, को भी नोटिस भेजा है। इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को निर्धारित की गई है।
राजस्थान विधानसभा के शीतकालीन पंचम सत्र में पाली विधानसभा क्षेत्र की जनता से जुड़े ज्वलंत और लंबे समय से लंबित मुद्दों को पाली विधायक भीमराज भाटी ने उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों को बिना रिश्वत दिए किश्त तक नहीं जारी होती है। लोगों की किश्त रोक दी जाती है। ऐसे में लोगों को कैस राहत मिलेगी आप चाहे तो अपने स्तर पर इसकी जांच करवा ले, पता चल जाएंगा। पहले सैल्यूट किया था अब पश्चाताप हो रहा हैपाली विधायक भाटी ने कहा कि पिछली बजट घोषणा में उनके विधानसभा क्षेत्र में बजट दिया गया था। इसलिए विपक्ष में होते हुए भी उन्होंने मुख्यमंत्री को सैल्यूट किया था। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इसलिए अब पश्चाताप हो रहा है। पाली विधायक भाटी ने यह मुद्दें विधानसभा में उठाए 01 - जवाई बांध के जीर्णोद्वार के लिए बजट 2023-24 में 2280 करोड़ का बजट जारी किया गया था। लेकिन काम अभी तक अटका हुआ है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक नहीं बनी।तक नहीं बनी।02 - पाली के सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्वार के लिए बजट मंजूर किया हुआ है। 6 बार टेंडर हो गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।03 - पाली की सरस डेयरी में मिल्क पाउडर प्लांट लगाने के लिए 95 करोड़ मंजूर किए थे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।04- पाली शहर के सुमेरपुर रोड पर बांडी नदी पुलिया जर्जर हालात में है। इसको लेकर भी बजट घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। 05 - नरेगा में मेटों का पांच-छह महीनों से भुगतान ही हुआ। रोहट क्षेत्र में मात्र देवाण गांव से 190 लोगों को रोजगार मिल रहा है। 06- रोहट क्षेत्र के लोगों को अभी सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में क्या हालात होंगे समझा जा सकता है। उन्होंने रोहट जलदाय विभाग में तैनात AEN के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए। बोले कि वह आम लोगों को जवाब तक ढंग से नहीं देती। 07- पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की कमी है। सीटी स्कैन सिर्फ एक घंटे चलाए जाने का मुद्दा भी उठाया। बोले कि अब भी गंभीर रोगियों से को हॉस्पिटल से रेफर किया जाता है। 08- पाली नगर निगम से पट्टे भी जारी नहीं किए जा रहे है। चक्कर काट लोग परेशान हो रहे है। बजट नहीं होने के चलते शहर में विकास ठप पड़ा है। मारवाड़ जंक्शन MLA ने उठाया युवतियों के शादी के लिए परिजनों को छोड़ने का मुद्दा उठायापाली जिले के मारवाड़ जंक्शन MLA केसाराम चौधरी ने विधानसभा में कहा कि वर्तमान दौर में कई युवतियां लव मैरीज करने के लिए घर छोड़कर जा रही है। जिससे उसके परिवार की प्रतिष्ठा नुकसान पहुंचता है वही पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है। पुलिस जैसे तैसे कर उन्हें लाती है लेकिन वे लड़कियां अपने परिजनों को पहचानने से ही इंकार कर देती है। ऐसे मामले बढ़ते जा रहे है। जो चिंता का विषय है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह एक घर में आग लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप में कर्मचारी था। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार घटना रेवती रेंज इलाके की है। सुबह आसपास के लोगों ने राकेश शर्मा के घर से धुआं निकलते देखा। मोहल्ले के लोग पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी। उसका शव घर के अंदर जली हुई अवस्था में मिला। रात को अस्पताल से लौटे थे घर राकेश के पिता ओंकार शर्मा ने बताया कि राकेश गुरुवार रात अस्पताल से घर लौटे थे। उनके बड़े बेटे का उसी रात एक्टिवा से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसके पैर में फ्रैक्चर आया था। रात में राकेश अस्पताल में बेटे के पास थे और देर रात घर आए थे। अस्पताल में भर्ती बेटे के पास दो बच्चे और मां थी। जबकि एक बेटा दादा के घर पर था। गैस सिलेंडर की नली जली मिली बाणगंगा पुलिस के मुताबिक मौके से गैस सिलेंडर की नली जली हुई अवस्था में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि संभवतः सुबह चाय बनाने के दौरान गैस चालू करते समय आग लगी हो, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। ओंकार शर्मा ने बताया कि सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घर से धुआं निकलने की जानकारी दी थी। वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई, तब राकेश अंदर जला हुआ पड़ा था। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
हरियाणवी टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या का आरोपी सुखविंद्र सिंह अपनी शादी की सालगिरह मनाने थाइलैंड और दुबई जाएगा। उसे हाईकोर्ट ऑफ बॉम्बे एट गोवा से इसकी अनुमति मिल गई है। वह 20 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेगा। इसके लिए कोर्ट से उसने वकील के जरिए परमिशन मांगी थी। कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने उसको पासपोर्ट दे दिया है। बता दें कि, सोनाली फोगाट 2022 में 22 से 25 अगस्त के लिए गोवा टूर पर गई थी। उनके साथ उनका PA सुधीर सांगवान और जानकार सुखविंद्र सिंह थे। 22 अगस्त की रात को सुधीर-सोनाली डिस्को में गए। वहां पर सोनाली की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सुधीर सोनाली को होटल ले गया। 23 अगस्त की सुबह सोनाली की मौत की खबर आई। सुधीर और सुखविंद्र सिंह पर हुआ था केस दर्ज सोनाली की हत्या के मामले में उनके भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सुधीर-सुखविंदर समेत 5 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज किया था। 25 अगस्त 2022 को सुधीर-सुखविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार ने CBI जांच की मांग की। इसके बाद केंद्र सरकार ने CBI को जांच सौंप दी। अभी भी सीबीआई के पास ही केस है। पहले थाइलैंड जाएगा, फिर दुबई कोर्ट में दी जानकारी में सुखविंद्र सिंह ने कहा कि केस के बाद से उसके पत्नी के साथ रिश्ते में तनाव रहा है। वह अपने रिश्ते को ठीक करना चाहता है, इसलिए वह अपनी पत्नी सोनिया के साथ थाइलैंड जाना चाहता है। वह 30 जनवरी से 4 फरवरी तक थाइलैंड में रहेंगे। इसके बाद 6 फरवरी से 20 फरवरी तक दुबई में रहेंगे। इन दलीलों के बाद कोर्ट ने सीबीआई को सुखविंद्र सिंह का पासपोर्ट देने की बात कही है। अपनी यात्रा से वापस आकर सुखविंद्र सिंह अपना पासपोर्ट फिर से सीबीआई को सौंप देगा। दंपती विदेश में, बेटी रहेगी दादा-दादी के पास कोर्ट से परमिशन लेने के लिए यह भी दलील दी गई है कि जब तक सुखविंद्र सिंह और उसकी पत्नी सोनिया विदेश दौरे पर रहेंगे, तब तक उनकी तीन साल की बेटी चरखी दादरी जिले स्थित उसके गांव में दादा-दादी के साथ रहेगी। इससे पहले गया था इंडोनेशिया सुखविंद्र को इससे पहले पांच महीने पहले भी विदेश जाने की अनुमति मिली थी। उस समय वह 9 से 13 सितंबर तक इंडोनेशिया के बाली गया था। इसके बाद 17 सितंबर तक चंगू, फिर उलुवातू रहा। जहां से 23 सितंबर को वापस इंडिया लौटा था।
पंजाब के लुधियाना में रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय हंगामा हो गया जब प्लेटफॉर्म के बाहर सो रहे एक युवक पर कार चढ़ा दी गई। हादसे में युवक की कमर टूट गई और वह करीब आधे घंटे तक दर्द से तड़पता रहा। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को काबू कर लिया और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान छणकू के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह फिरोजपुर रोड स्थित किंग्स विल्ला मैरिज पैलेस में वेटर का काम करता है। वह पिछले करीब पांच साल से फिरोजपुर से काम करने आता रहा है और इन दिनों करीब डेढ़ महीने से वहीं रह रहा था। दो बार चढ़ाई कार छणकू के मुताबिक, बीती रात उसे अपने गांव सवाया जाना था, लेकिन नींद लग जाने के कारण वह प्लेटफॉर्म के बाहर लेट गया। इसी दौरान एक कार चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। जब वह चिल्लाया तो वहां मौजूद ऑटो चालकों ने ड्राइवर को बताया कि उसकी गाड़ी के नीचे व्यक्ति आ गया है, इसके बावजूद आरोपी ने दो बार गाड़ी चढ़ा दी। छणकू ने बताया कि उसके सामने ही पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। उसने मांग की है कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक आरोपी को छोड़ा न जाए। थाना का गेट रहा बंद,पुलिस पक्ष देने से भागती रही इस मामले में जीआरपी के अधिकारियों से देर रात पत्रकारों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। थाने का गेट भी नहीं खोला गया, जब संतरी की पोस्ट पर जाकर गेट ना खोलने के बारे में पूछा गया तो संतरी भी पोस्ट खाली छोड़ चला गया। जिससे पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका। यहां बता दें कि लुधियाना महानगर है। रेलवे स्टेशन पर 24 घंटें लाखों यात्री यहां आते-जाते है। यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीआरपी पुलिस को सौंपी गई है लेकिन थाने का गेट बंद रखना पुलिस की लापरवाह कार्यशैली को उजागर करता है।
राज चौहान हत्याकांड में 2 और एनकाउंटर:एत्मादपुर और बमरौली कटारा में 2 आरोपियों के पैर में लगी गोली
राज चौहान हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मुख्य आरोपी अरबाज के एनकाउंटर के बाद आगरा पुलिस ने गुरुवार रात दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में 3 और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनमें से 2 के पैर में गोली लगी है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार रात को पहला थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में हुआ। गुरुवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एत्मादपुर मदरा अंडरपास से अभियुक्त विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला, निवासी कालिंदी विहार, मोती कुंज वहां से गुजर रहा था। पुलिस को देखकर वह भाग निकला। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भुल्ला के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। अभियुक्त के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भुल्ला राज चौहान हत्याकांड में आरोपी है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके एक अन्य साथी शिवांश शर्मा, नगला किशन लाल टेढ़ी बगिया को भी मौके से पकड़ा गया है। उसके पास से भी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। दूसरी मुठभेड़ एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुई। मुखबिर की सूचना पर एत्मादपुर थाना पुलिस राज हत्याकांड के आरोपी आकाश प्रजापति, निवासी कालिंदी विहार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस सहित एक मिस कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई है। आकाश प्रजापति पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

