डिजिटल समाचार स्रोत

जालौन में यमुना का जलस्तर बढ़ा:कालपी और माधौगढ़ के दर्जनों गांव जलमग्न, मुख्यालय से संपर्क टूटा

जालौन में यमुना और चंबल नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज और राजस्थान के कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी उफान पर है। इसके चलते जालौन जिले के एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं और उनका तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कालपी तहसील है, जहां यमुना नदी के किनारे बसे पड़री और रायगढ़ दिवारा सहित दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो चुके हैं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं माधौगढ़ तहसील के पचनद क्षेत्र में चारों ओर जल ही जल नजर आ रहा है। जगम्मनपुर से कंजौसा पंचनद तक की लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क जलमग्न हो गई है, जिससे परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया है। यमुना का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है और जल्द ही जगम्मनपुर–पंचनद–इटावा मार्ग के बंद होने की आशंका जताई जा रही है। इस मार्ग के आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कई ग्रामीण इलाकों में यमुना का पानी पहुंच गया है जहां सड़क मार्ग पर पानी भर जाने के कारण बच्चे उसमें नहाते हुए और खेलते नजर आए, जो अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं देखें जलभराव की 3 तस्वीरें... वहीं, औरैया को जोड़ने वाले जुहीखा पुल पर वाटर लेवल लगातार ऊपर चढ़ रहा है। बुधवार सुबह 8 बजे तक पानी का स्तर 115.45 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। जबकि वर्ष 2021 में यही जलस्तर 122.50 मीटर तक पहुंचा था। प्रशासन इस बार भी यमुना के जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका जता रहा है। इसे भी जोड़े।बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है और नौकाएं व राहत सामग्री स्टैंडबाय रखी गई हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें।स्थिति पर नजर रखने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय है और संबंधित अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं कालपी में यमुना का जलस्तर अपने खतरे के निशान से महज .67 मीटर नीचे बह रहे है। सुबह 8 बजे तक यहां का जलस्तर 107.37 मीटर पर पहुंच गया हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:42 am

लखनऊ में पढ़े शैलेश बने PG के CEO:IIM में सीखा मैनेजमेंट का गुर, एक्सपर्ट बोले- नडेला-पिचाई से बड़ी है इनकी सफलता

लखनऊ के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के छात्र रहे शैलेश जेजुरिकर को दुनिया की दिग्गज प्रॉक्टर एंड गैम्बल (PG) कंपनी ने अपना चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाया है। इस बेहद खास उपलब्धि से उन्होंने नया इतिहास रच दिया है। 188 साल पुरानी इस नामी कंपनी में ये पहला अवसर है, जब किसी भारतीय के हाथों कमान सौंपी गई है। शैलेश की इस सफलता से यहां IIM लखनऊ कैंपस में भी खुशी का माहौल है। यहां के कई फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने सभी को गौरवांवित करने वाला पल बताया है। हालांकि, शैलेश इस कंपनी में बीते 36 सालों से काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए कंपनी ने साल 2021 में उन्हें COO बनाया था। 1987 में IIM लखनऊ में MBA में एडमिशन लिया था शैलेश ने साल 1987 में IIM लखनऊ में MBA में दाखिला लिया था। इससे पहले उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से UG की पढ़ाई की थी। यहां 1987-89 बैच के PGP- MBA स्टूडेंट्स रहे शैलेश की मेधा के कई लोग कायल थे। पढ़ाई के दौरान ही उनका कैंपस प्लेसमेंट हो गया था। साल 1989 में जैसे ही उनका MBA पूरा हुआ, उन्होंने PG जॉइन कर लिया। तब से लेकर आज तक यानी अगले 36 साल तक वो दुनिया की ऑल टाइम टॉप चुनिंदा कंपनियों में शामिल, PG का हिस्सा हैं। भारत में की पढ़ाई, अब दुनियाभर में छाए IIM लखनऊ के प्रोफेसर सुरेश जाखड़ कहते हैं कि शैलेश की सफलता इस लिहाज से भी बेहद खास है कि उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई भारत में ही की। मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और फिर IIM लखनऊ में MBA किया। प्रो.सुरेश कहते हैं कि सत्या नडेला और सुंदर पिचाई जैसे टॉप बिजनेस लीडर्स के अपेक्षा शैलेश की उपलब्धि इस लिए भी बेहद नायाब है क्योंकि उनकी पूरी पढ़ाई भारत में ही हुई। जबकि बाकियों ने विदेश से ही कोई न कोई डिग्री हासिल की है। ऐसे में उनकी सफलता और बड़ी करार दी जा सकती है। PG में ऐसे पाई सफलता 1 जुलाई 1989 - PG जॉइन किया - असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर, पर्सनल हेल्थ केयर, इंडिया 1990 - असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर, स्किन केयर, इंडिया 1992 - ब्रांड मैनेजर, पर्सनल हेल्थ केयर, इंडिया 1993 - ब्रांड मैनेजर, पर्सनल केयर क्लींजिंग, इंडिया 1996 - मार्केटिंग मैनेजर, ईस्ट अफ्रीका, केन्या 1999 - मार्केटिंग डायरेक्टर, इंडिया 2000 - मार्केटिंग डायरेक्टर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर 2003 - मार्केटिंग डायरेक्टर,फैब्रिक एंड होम केयर, ग्लोबल लो इनकम मार्केट्स, US 2005 - जनरल मैनेजर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर 2008 - वाईस प्रेसिडेंट - जनरल मैनेजर, फैब्रिक एंड होम केयर, ASEAN, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, कोरिया-सिंगापुर 2010 - वाइस प्रेसिडेंट, होम केयर नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड फ्रेंचाइजी लीडर, सर्फेस केयर 2014 - प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर, नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर ग्लोबल न्यू बिजनेस क्रिएशन 2010 - वाइस प्रेसिडेंट, होम केयर नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड फ्रेंचाइजी लीडर, सर्फेस केयर 2014 - प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर, नॉर्थ अमेरिका, ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, ग्लोबल न्यू बिजनेस क्रिएशन 2015 - प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक केयर एंड ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन,ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर 2016 - प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक केयर एंड ब्रांड बिल्डिंग ऑर्गेनाइजेशन,ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर,एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी 2018 - प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर सेक्टर, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी 2019 - प्रेसिडेंट, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, PG प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी 2019 - CEO, ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर, एग्जीक्यूटिव स्पांसर, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी 2021 - चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) दुनिया की नामी कंपनी है PG 188 साल पहले 1837 में एक साबुन और मोमबत्ती की कंपनी से शुरू हुई PG दुनिया की दिग्गज कंपनी बन चुकी है। इस मल्टीनेशनल कंपनी की पहचान FMCG और कंज्यूमर गुड्स प्रोडक्ट्स के लिए होती है। भारतीय बाजारों में भी इसके प्रोडक्ट्स की धाक है। टाइड, एरियल, पम्पर्स, जिलेट जैसे प्रोडक्ट्स इससे जुड़े हैं। ये दुनिया के 70 से ज्यादा देशों से ऑपरेट करती है और 180 से ज्यादा देशों में इसके प्रोडक्ट्स सप्लाई होते हैं। अमेरिका के ओहियो (Ohio) स्थिति सिनसिनाटी (Cincinnati) में इसका हेडक्वार्टर है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:40 am

जींद में यूट्यूबर पर एफआईआर दर्ज:महिला को बिना बताए फोटो-वीडियो बनाई, बाद में जाति लिख अपलोड की, गंदे कमेंट किए

हरियाणा के जींद में एक फेसबुक पेज एडमिन यूट्यूबर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने एक महिला को बिना बताए उसकी फोटो-वीडियो बना ली और इसके बाद उस पर महिला की जाति लिखकर फेसबुक पर फोटो डाल दी। इस पर कुछ युवकों ने गंदे कमेंट कर दिए, जिससे महिला को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी। गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में उझाना गांव की एक महिला ने बताया कि 27 जुलाई को गांव में सामूहिक तीज महोत्सव मनाया गया था। इस दौरान कुछ यूट्यूबर भी आए हुए थे। हरियाणा टाइम्स नाम के फेसबुक पेज संचालक ने उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उसने फेसबुक पर इसे उसकी जाति लिखकर गलत तरीके से प्रचारित कर दिया। फोटो पर किए गंदे कमेंट जिस पर संजू बाबा दस्फी नाम से प्रोफाइल के युवक ने उस पर गंदा कमेंट कर दिया। उसने और उसके परिवार के लोगों ने इसे देखा तो बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। यूट्यूबर को कहने के बाद भी उसने पोस्ट को नहीं हटाया। इस कारण वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है। गढ़ी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर हरियाणा टाइम्स फेसबुक पेज संचालक और गलत कमेंट करने वाले संजू बाबा दस्फी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:40 am

कौशांबी में कानूनव्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस में फेरबदल:एसपी ने कई इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देर रात कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। इस फेरबदल में प्रभारी निरीक्षक संजय तिवारी को मंझनपुर से पुलिस मुख्यालय शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सराय अकिल से मंझनपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ से थाना अध्यक्ष सराय अकिल की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक शशिकांत मिश्रा को टेवा चौकी प्रभारी से संदीपन घाट थाना अध्यक्ष बनाया गया है। उपनिरीक्षक प्रभु नाथ सिंह को एसओजी/सर्विलांस सेल से महेवा घाट का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह को करारी से रेट सेल का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक सियाकांत चौरसिया को साइबर थाना से करारी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उपनिरीक्षक विनय सिंह को पिपरी चाइल्ड थाना से एसओजी कौशांबी भेजा गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता को मखदुमपुर चौकी से चाइल्ड थाना पिपरी का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक अंगद सिंह को सराय अकिल से मखदुमपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक अरविंद दुबे को सिविल लाइंस चौकी से टेवा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह को संदीपन घाट से मंझनपुर थाना के सिविल लाइंस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक जगरूप यादव को हररायपुर चौकी से संदीपन घाट थाना भेजा गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक यादव को संदीपन घाट से हररायपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक मिश्रीलाल चौधरी को उदहिन बाजार चौकी से मोहम्मदपुर पैंसा थाना भेजा गया है। उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे को मोहम्मदपुर पैसा थाना से उदहिन चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:38 am

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 60 लाख ठगे:फर्जी वीजा और टिकट देकर करते रहे बहानेबाजी, पानीपत और शामली के चार लोगों ने मिलकर रची साजिश

करनाल के नरूखेड़ी गांव के एक व्यक्ति व उसके रिश्तेदार से करीब 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विदेश भेजने का झांसा देकर एक गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से फर्जी वीजा और टिकट थमाकर रुपये ऐंठ लिए। शिकायत मिलने पर करनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है। चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में सदर थाना में मामला दर्ज हुआ है। शिकायत के मुताबिक, जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में सुरेश कुमार ने अपने बेटे सागर को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए गांव के युवक से संपर्क किया था। उसने 10 लाख रुपये लेकर पासपोर्ट सहित दस्तावेज जमा करवाए, लेकिन मार्च में रुपये और कागजात यह कहकर लौटा दिए कि वह यह काम नहीं कर पाएगा। इसके बाद अप्रैल 2024 में सुरेश की मुलाकात रिश्तेदार टीनू के माध्यम से संदीप मलिक (पानीपत पुलिस का एएसआई) से हुई। संदीप ने पत्नी, मित्र और अन्य के साथ रचा षड्यंत्र, झूठे वादों में फंसायासंदीप ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और यह भी बताया कि वह, उसकी पत्नी निशा, उसका मित्र विक्रांत मलिक और दीपिका मलिक मिलकर ऑस्ट्रेलिया भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी कई युवकों को मेलबोर्न भेजा है और वहां नौकरी भी दिलवाई है। सुरेश और उसके रिश्तेदार उनकी बातों में आ गए और संदीप ने प्रति लड़के 30-30 लाख रुपये में विदेश भेजने की डील तय की। कैश और खातों में ट्रांजेक्शन कर हड़पे पैसे, हर बार मांगी नई रकमशुरुआत में 10 लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद किश्तों में अलग-अलग तारीखों को कई बार खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व नकद भुगतान किया गया। कुल मिलाकर सुरेश कुमार ने अपने बेटे सागर व रिश्तेदार योगेश को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 31 लाख 62 हजार खर्च कर दिए। रिश्तेदार पक्ष की ओर से भी 30 लाख देने की बात कही गई है, जिससे कुल ठगी 60 लाख के करीब बैठती है। फर्जी वीजा और टिकट पकड़ाकर 29 जून को विदेश भेजने की बात कहीआरोपियों ने सुरेश को सागर और योगेश के फर्जी वीजा और इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से सिंगापुर व मेलबोर्न की टिकट थमा दी। बताया गया कि 29 जून को फ्लाइट है और मेलबोर्न एयरपोर्ट पर उनका आदमी मौजूद रहेगा। सागर ने अपना सारा सामान तैयार कर लिया था लेकिन फ्लाइट से कुछ देर पहले संदीप ने फोन करके कहा कि कुछ कारणों से अब सागर नहीं जा सकता, बाद में भेजेंगे। वीजा चेक करवाया तो फर्जी निकलाजब पीड़ित परिवार ने इन दस्तावेजों को चेक करवाया तो पता चला कि वीजा पूरी तरह से फर्जी है और टिकट पहले से ही कैंसिल करवा दी गई थी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से एक गिरोह बनाकर ठगी की है और पहले भी इन पर ठगी के केस दर्ज हैं। विक्रांत के खिलाफ गुजरात और उत्तराखंड में 420 व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं संदीप और उसकी पत्नी निशा ने करनाल के सीएचडी सिटी में करीब 3 करोड़ रुपये का मकान बनवाया है, जो इसी ठगी की रकम से तैयार हो रहा है। पुलिस का डर दिखाकर दी धमकी, पंचायत में भी मना कर दिया समझौताजब पीड़ित ने बार-बार संपर्क किया तो संदीप मलिक बहाने बनाता रहा। पंचायत भी हुई लेकिन अब वह पैसे देने या समझौता करने से साफ इनकार कर चुका है और पीड़ित परिवार को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे चुका है। पुलिस ने सुरेश कुमार की शिकायत पर चारों आरोपियों संदीप मलिक, निशा मलिक, विक्रांत मलिक और दीपिका मलिक के खिलाफ IPC की धारा 406, 420 और 120B के तहत केसदर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:38 am

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे से 2.1 फीट दूर:डोंगरवाडा रास्ता हुआ बंद, बरगी, तवा, बारना डैम के गेट खुलेच; स्कूल बंद

नर्मदापुरम, रायसेन और महाकौशल के कई क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते बरगी, बारना और तवा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बुधवार सुबह 9 बजे सेठानी घाट पर जलस्तर 961.90 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (964 फीट) से सिर्फ 2.1 फीट नीचे है। नर्मदा नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते सेठानी घाट से डोंगरवाड़ा गांव जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। यहां नाले में बैकवॉटर का पानी भर गया है। इसी तरह माखननगर के भटवाड़ी में बैकवॉटर आने से माखननगर और नसीराबाद के बीच संपर्क टूट गया है। प्रशासन सतर्क, स्कूलों की छुट्टी और बाढ़ राहत कैंप शुरूडैमों से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को भी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नगरपालिका ने मुनादी कराकर निचली बस्तियों के लोगों को सतर्क किया है। कई स्थानों पर बाढ़ राहत कैंप बनाए गए हैं और रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को पानी बढ़ते ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। जलस्तर बढ़ा तो बजेगा अलार्म, तैयारी पूरीसिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने बताया कि नर्मदा नदी का जलस्तर बुधवार सुबह 961.80 फीट तक पहुंच गया। 964 फीट पर खतरे का निशान है, जहां अलार्म बजेगा। मंगलवार शाम को अलार्म का ट्रायल किया गया। प्रशासन ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। तवा डैम के गेट धीरे-धीरे बंद, बरगी-बारना के गेट अभी खुलेमंगलवार रात से तवा डैम के गेट एक-एक करके बंद किए गए हैं। बुधवार सुबह 8 बजे तक 3 गेट खुले हैं। पहले ये 9 गेट 7-7 फीट तक खुले थे। बरगी डैम के 15 और बारना डैम के 8 गेट अब भी खुले हुए हैं। अगले 4 दिन और बारिश की संभावनामौसम विभाग के वैज्ञानिक पी.के. रैकवार ने बताया कि जिले में अगले चार दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस कारण नर्मदा और अन्य नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और निचली बस्तियों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:37 am

युवती को नशा कराने आए युवक को हिंदूवादियों ने पकड़ा:मोबाइल में मिले लड़कियों के फोटो-वीडियो,कैदियों को पैसे भेजने के प्रमाण;पुलिस को सौंपा

इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में मंगलवार रात जीशान पठान एक किराए के कमरे में युवती को एमडी ड्रग्स का नशा करा रहा था। यह बात हिंदूवादी संगठन के नेता मानसिंह परमार और लक्की बाहुबली को पता चली और वे कमरे पर पहुंच गए। पूछताछ में युवक ने पहले अपना नाम अभिषेक ठाकुर बताया। कार्यकर्ताओं को उसके मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर, चैटिंग, फोटो, वीडियो मिले हैं। जबकि मकान मालिक के मोबाइल में कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के फोटो व वीडियो मिले हैं। साथ ही जेल में बंद कैदियों को रुपए भेजने के प्रमाण भी मिले हैं। आजाद नगर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक अपने आप को अभिषेक ठाकुर ही बता रहा था पर कार्यकर्ताओं ने पिटाई की, तो उसने अपनी वास्तविक पहचान बताई। उसने बताया कि युवती पांच साल से दोस्त है और वह अक्सर साथ में नशा करते हैं। वह युवती से कई बार नशे की हालत में दुष्कर्म कर चुका है। उसके पिता का नाम सादिक पठान है और वह जूना रिसाला सदर बाजार का रहने वाला है। जेल प्रहरी के माध्यम से कैदियों को रुपए भेजने के प्रमाण मिले मकान मालिक महिला के मोबाइल की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके मोबाइल में गैंगस्टर सलमान लाला से जुड़े फोटो और वीडियो मिले। इसके साथ ही जेल से भेजी गईं कई चिट्ठियां और जेल प्रहरी के माध्यम से कैदियों को रुपए भेजने की जानकारी भी मिली। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी द्वारा अपनी पत्नी के गूगल अकाउंट के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कराए जा रहे थे, जिसके स्क्रीनशॉट भी मोबाइल में मौजूद थे। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस नेटवर्क के जरिए जेलों में नशा भी पहुंचाया जा रहा है। आजाद नगर पुलिस कर रही पूछताछ आजाद नगर पुलिस ने जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला गैंगस्टर और जेल प्रहरी के माध्यम से कैदियों को पैसे पहुंचाने से जुड़ा है। इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और हर संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:37 am

TSI की सूझबूझ से टल गया कावड़ियों का बवाल:डीसीएम से टच हुई रोडवेज बस, ड्राइवर ने मांगी माफी, VIDEO वायरल

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान एक छोटा सा विवाद बड़ा बवाल बन सकता था, लेकिन TSI मोहित तोमर की सूझबूझ और मौके पर मौजूदगी ने माहौल बिगड़ने से बचा लिया। दरअसल, कछला से जल लेकर लौट रहे कावड़ियों का जत्था जब शहर में दाखिल हुआ, तो उनकी डीसीएम गाड़ी रोडवेज बस से हल्की टच हो गई। डीसीएम से टच हुई रोडवेज बस, ड्राइवर भागा घटना चौकी चौराहे के पास की है। बताया जा रहा है कि कावड़ियों की डीसीएम में डीजे सिस्टम लगा था और उसी वक्त वहां से गुजर रही रोडवेज बस उससे टकरा गई। टच होते ही कावड़ियों ने शोर मचाना शुरू किया और रोडवेज ड्राइवर बस लेकर मौके से भाग निकला। पटेल चौक पर पकड़ ली बस, जाम लगाने की थी तैयारी ड्राइवर को कावड़ियों ने पटेल चौक पर घेर लिया। जत्थे में शामिल कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश भी की। माहौल तनावपूर्ण हो रहा था, लेकिन तभी मौके पर पहले से मौजूद TSI मोहित तोमर ने हस्तक्षेप किया। TSI ने जोड़े हाथ, ड्राइवर ने मांगी माफी TSI मोहित तोमर ने पहले खुद कावड़ियों से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की। फिर रोडवेज ड्राइवर को फटकार लगाई। ड्राइवर ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कावड़ियों के पैर छूकर माफी मांगी। यह देखकर कावड़िए भी नरम पड़ गए और जत्था आगे बढ़ गया। TSI का VIDEO आया सामने, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ TSI मोहित तोमर के इस व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे कावड़ियों को समझाते और ड्राइवर से माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोग और श्रद्धालु उनकी समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। TSI मोहित तोमर बोले - शांति से सुलझ गया मामला TSI मोहित तोमर ने बताया कि डीसीएम और रोडवेज बस के बीच हल्का टच हो गया था। हमने मौके पर पहुंचकर कावड़ियों को समझाया और ड्राइवर ने भी माफी मांग ली, जिससे मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:36 am

लुधियाना भाजपा को आज मिल सकता अध्यक्ष:धीमान जड़ सकते हैट्रिक,चंडीगढ़ में आज हो सकती घोषणा,8 दावेदारों में रजनीश सबसे आगे

पंजाब के जिला लुधियाना में आज भाजपा वर्करों को उनका नया अध्यक्ष मिल सकता है। अध्यक्ष की दौड़ में अभी तक मौजूदा प्रधान रजनीश धीमान का नाम सबसे आगे है। संभावना है कि धीमान आज जिला भाजपा अध्यक्ष पद पर हैट्रिक जड़ सकते है। पार्टी सूत्रों मुताबिक आज (बुधवार) को चंडीगढ़ में आधिकारिक रूप से चुने गए जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो सकती है। वहीं लुधियाना में ताजपोशी समारोह आयोजित होगा जिसमें प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता की दौड़ में है 8 उम्मीदवार बता दें कि जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें मौजूदा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, सुनील मौदगिल, पुष्पिंदर सिंहल, दिनेश सरपाल, महेश दत्त शर्मा, शीनू चुघ, राजिंदर खत्री और राजेश्वरी गोसाई के नाम शामिल थे। सूत्रों मुताबिक अधिक वोट रजनीश धीमान को मिले हैं, जबकि महेश दत्त शर्मा दूसरे स्थान पर रह सकते है। धीमान के कार्यकाल में बढ़ा पार्टी वोट प्रतिशत सूत्रों मुताबिक चुनाव परिणामों की रिपोर्ट पहले ही चंडीगढ़ भेज दी गई है। यह रिपोर्ट दिल्ली से संगठन चुनाव कराने आई रेखा को सौंपी जाएगी। दरअसल, रजनीश धीमान का जिला अध्यक्ष बनना पहले से तय माना जा रहा था जिसका कारण है कि धीमान के कार्यकाल में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और नगर निगम चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19 सीटें जीती हैं। लोकसभा चुनावों में भी पार्टी ने शहर की पांच सीटों पर सबसे अधिक वोट हासिल किए थे।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:35 am

अंतिम संस्कार के लिए जा रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियां नाले में फंसी:एक में थी डेड बॉडी, दूसरी में ग्रामीण, कूदकर बचाई जान; लोगों ने निकाला बाहर

बुरहानपुर में नेपानगर से मांडवा के बीच मंगलवार दोपहर दो ट्रेक्टर-ट्रॉली एक पुलिया के पास नाले में फंस गए। नाले में पानी ज्यादा नहीं था, जिससे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसका बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि घटना के समय फगन सोलंकी और अकल सिंग सोलंकी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। एक गाड़ी में उनकी डेड बॉडी, दूसरी में ग्रामीण सवार थे। जिस रास्ते से वे जा रहे थे, उसके सामने मुक्तिधाम है। बीच में एक नाला पड़ता है। पुलिया का रास्ता संकरा होने के कारण ग्रामीण अक्सर पानी के बीच से ही गाड़ी निकालते हैं। ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गयामंगलवार दोपहर भी ऐसा ही किया गया। लेकिन दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली पानी के बहाव में बहने लगे। एक ट्रॉली में लोग बैठे थे जबकि दूसरी में लकड़ी और शव रखा था। ये देखकर ग्रामीण तुरंत ट्रॉली से कूद गए। बाद में अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया। 'पुलिया काफी संकरी है, जल्द बनवाना चाहिए'इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए चौड़ी पुलिया बनाने की मांग की है। जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष मास्टर रावत ने कहा कि पुलिया काफी संकरी है। इसका निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण पानी के बीच से वाहन निकालते हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में रहती है। राहत की बात ये है की अभी कोई कोई जनहानि नहीं हुई। तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:30 am

पीथमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला:मौके पर हुई मौत, पुलिस युवक की पहचान करने के लिए कर रही पूछताछ

पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। पीथमपुर-राउ फोर लेन पर टाटा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर एक थाने के सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना मोबाइल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, ट्रक (नंबर एमएच 18 बीजी 4836) राउ से पीथमपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसने नई बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह कुचल गया। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव को नगर पालिका के शव वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:28 am

जैसलमेर में कमजोर हुआ मानसून:अब चार दिन नहीं बरसेंगे बादल, 2 अगस्त तक मौसम रहेगा साफ

जैसलमेर में मानसून कमजोर हो चुका है। इस वजह से पिछले दो तीन दिनों से बारिश का दौर थमा है। मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे,लेकिन बरसे नहीं। सूर्य देवता बादलों को ओट में छिपे रहे। वहीं दोपहर में कुछ देर तल्ख धूप का भी सामना करना पड़ा। वहीं दिन व रात के पारे में 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी भी हुई। मौसम विभाग ने भी आगामी चार दिनों के लिए जिले में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि जैसलमेर में मानसून कमजोर है। इस वजह से बारिश नहीं हो रही है। जैसलमेर में 2 अगस्त तक बारिश की संभावना नहीं है। इसके बाद मौसम बदल सकता है। उमस से बेहाल हुए लोग जैसलमेर जिले में बादलों की आवक व बारिश नहीं होने से उमस का माहौल है। लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल है। उमस से अभी तक लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। लोग अच्छी बारिशों की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके। जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरी तरफ किसान खरीफ फसलों की बुवाई में जुटे हैं। चार दिन मौसम रहेगा साफ मौसम विभाग ने भी आगामी चार दिनों के लिए जिले में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि जैसलमेर में मानसून कमजोर है। इस वजह से बारिश नहीं हो रही है। हालांकि प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी इलाकों में 31 अगस्त तक बारिशों का दौर चलेगा। लेकिन जैसलमेर में 2 अगस्त तक बारिश की संभावना नहीं है। इसके बाद मौसम बदल सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:26 am

अलर्ट के दूसरे दिन भी घने बादल:पहले दिन रूपारेल नदी में पानी बढ़ा, अब बांधों में पानी बढ़ने के आसार

अलवर जिले में अलर्ट के दूसरे दिन बुधवार को भी घने बादल छाए हैं। लेकिन रात को कहीं हल्की तो कहीं थोड़ी तेज बारिश हुई। लेकिन अभी तक जिले में जोरदार बारिश नहीं हो सकी है। जिसके कारण बांध व नदी में पानी की आवक नहीं के बराबर है। लेकिन बुधवार व गुरुवार को भी तेज बारिश का अलर्ट है। जिसके कारण अलवर कलेक्टर ने दो दिन तक जिले में स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। अलर्ट से पहली रात को जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी। रात को कहां कितनी बारिश सबसे अधिक गोविंदगढ़ में 45, थानागाजी में 11, लक्ष्मणगढ़ में 22 और बाकी जगहों पर 2 से 11 मिमी बारिश हुई है। सिलीसेढ़ बांध में अब 26.3 फीट पानी है। जबकि 28.9 फीट के बाद ऊपरा चल सकेगी। जबकि अलर्ट से पहली रात को अलवर में 22, जयसमंद में 30, सोडावास में 24, सिलीसेढ़ में 21, राजगढ़ में 21 सहित अन्य जगहों पर भी हल्की बारिश हुई थी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:23 am

लखनऊ में पुलिस की निगरानी में चल रहा 'हुक्का बार':CCTV से करते हैं वॉच, कस्टमर को नहीं देते बिल; किशोरों को बना रहे नशे का आदी

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित अंटास मॉल में हुक्का बार चल रहा है। कैफे के नाम पर 24 घंटे हुक्का बार का संचालन होता है। मॉल के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रहती है। बावजूद इसके धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहा है। गोमतीनगर विस्तार के अंटास मॉल के दूसरे फ्लोर पर ओसिस कैफे है। जहां पर बिना लाइसेंस ग्राहकों को हुक्का परोसा जाता है। किशोरों को नशे का आदी बनाया जाता है। यहां रोजाना अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मॉल में चलने वाला नाइट क्लब बंद होने के बाद युवक-युवतियां यहीं पहुंचती हैं। सबसे पहले अवैध हुक्का बार की 3 तस्वीरें देखिए... मेन्यू में सिर्फ खाने का जिक्र, बिना बिल परोसते हैं हुक्का ओसिस कैफे के मेन्यू में कहीं भी हुक्के का जिक्र नहीं है। इसमें वेज और नॉनवेज डिश लिखी है। कैफे संचालक अपने कस्टमर को पहचानता है। यहां आने वाले हुक्के के शौकीन बिना डर धुएं का छल्ला उड़ाते हैं। बिल में सिर्फ खाने का रुपए जोड़ा जाता है। हुक्के का पैसा बिना बिल के लिया जाता है। CCTV से करते हैं निगरानी कैफे के संचालकों को स्थानीय पुलिस से कोई डर नहीं है। वो कैफे की तरफ आने वाले नए चेहरे और सिविल ड्रेस वाले लोगों पर CCTV से नजर रखते हैं। संदेह होने पर हुक्का छिपा देते हैं। संदिग्धों लोगों के जाने के कुछ देर बाद फिर संचालन शुरू हो जाता है। इसकी निगरानी बिल्डिंग में ऊपर से नीचे तक घूमकर की जाती है। कर्मचारी बोला- पुलिस की दिक्कत नहीं सब मैनेज है अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के बारे में पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि पुलिस से दिक्कत नहीं है। वो मैनेज है, अन्य एजेंसियों से सावधान रहना पड़ता है। फिलहाल आप पूरे लखनऊ में सबसे सेफ जगह बैठे हैं। यहां तक कोई नहीं आएगा। बहुत लंबे टाइम से चला रहे हैं। मॉल के बाहर ही पुलिस बैठी मिली, थाने से 200 मीटर दूरी पर मॉल अंटास मॉल जिसकी दूसरी मंजिल पर हुक्का बार चल रहा है। उसी मॉल के नीचे देर रात पुलिस भी बैठी नजर आई। इससे ये भी साफ हो गया कि कैफे संचालक को पुलिस से कोई डर नहीं है। आखिर मॉल बंद होने के बाद लोग अंदर जा रहे हैं, बाहर निकल रहे हैं, तो कैसे? वहां बैठी पुलिस किसी से कोई पूछताछ नहीं करती है। जिस मॉल में हुक्का बार चलता है। वह गोमती नगर विस्तार थाने से 200 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े होते हैं। ------------------- यह खबर भी पढ़िए... लखनऊ में कब्रिस्तान ले जाकर शराब की बोतल फोड़कर चेहरे और सिर पर मारा, 2 गिरफ्तार लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। टेंपो चालकों ने सोमवार देर रात एक 12 साल के मासूम को सिर्फ इसलिए अगवा कर लिया, क्योंकि उन्हें शक था कि वह पुलिस का...पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:21 am

प्रयागराज में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना:IMD अलर्ट के बाद जिले में  हवा और गरज के साथ बारिश शुरू

प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर पूरे जिले में बारिश देखने को मिली। लेकिन बुधवार सुबह से मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण हवा और गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद जिले में भारी बारिश शुरू हो गई जो दिन भर होने का अनुमान है। रात से ही आसमान में काले बादलों छाए रहे और सुबह कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। इस झमाझम बारिश से शहरवासियों को जहां गर्मी और उमस से काफी राहत मिली, वहीं सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की रफ्तार थमने लगी है। लगातार बारिश के कारण दिन का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश के रहेंगे। जिले के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस बारिश से गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहले से ही खतरे के निशान के करीब बह रही नदियां अब और तेजी से उफान पर हैं। यदि बारिश का यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो आने वाले दिनों में शहर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने नावों की व्यवस्था और राहत केंद्रों की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड में हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:17 am

मेरठ में युवक की हत्या का लाइव वीडियो:चोरी के शक में भीड़ ने पीट- पीटकर ली जान, माफी मांगने पर भी नहीं छोड़ा

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की शौकीन गार्डन कॉलोनी में एक युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस खौफनाक घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें सैकड़ों लोग युवक को लाठी-डंडों और ईंटों से पीटते नजर आ रहे हैं। घटना 27 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे की है। कॉलोनी में दो संदिग्ध युवक देखे गए, जिन्हें लोगों ने चोरी के शक में दौड़ाया। एक युवक तो भाग निकला, लेकिन दूसरे को भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने पानी तक नहीं पिलायावीडियो में दिख रहा है कि पकड़े गए युवक को बुरी तरह पीटा गया, वो गुहार लगाता रहा, जान की भीख मांगता रहा। यहां तक कि उसने पानी भी मांगा, लेकिन भीड़ ने पानी तक नहीं दिया। पुलिस से छीनकर युवक की पिटाई कीघटना की खबर मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बचाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठाया, लेकिन भीड़ ने उसे फिर से छीन लिया। खंभे से बांधकर पीटाइसके बाद युवक के हाथ-पैर बांधकर डंडे पर टांग दिया गया और जुलूस निकाला गया। बाद में कॉलोनी के किन्नरों ने युवक को खंभे से बांध दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अब तक पहचान नहीं हुईघटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, और बाकियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:16 am

जयपुर में स्ट्रीट लाइट पोल में करंट, छात्र की मौत:पुलिस को पानी में बहता मिला, दोस्त के कॉल से हुई पहचान

जयपुर में बिजली के खंभे में करंट लगने से एक छात्र की सोमवार शाम को मौत हो गई। छात्र पुलिस गश्ती दल को पानी में बहता मिला था। बजाज नगर थाना पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वारदात स्थल के पास लगे CCTV फुटेज में वह स्ट्रीट पोल से टच होने के बाद नीचे गिरता दिख रहा है। हालांकि मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा थाSHO (बजाज नगर) पूनम कुमारी ने बताया- हादसे में विकास विश्नोई (23) निवासी राजीव नगर सांचौर की मौत हुई है। वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। शाम करीब 7 बजे तेज बरसात के दौरान केंद्रीय विद्यालय-1 के सामने स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। बारिश के दौरान जब वह गश्त पर थी तभी उसे पानी में बहता देखा। उसे पुलिस की गाड़ी से जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। तब तक सांसें चल रही थीं। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप- घटना स्थल पर खुले पड़े हैं तारमृतक के मामा कैलाश विश्नोई और चाचा प्रकाश विश्नोई मंगलवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने पोल के करंट से मौत होने का आरोप लगाया। कैलाश विश्नोई ने बताया कि विकास पिछले 5 साल से जयपुर में रह रहा था। उसने इसी माह बीएड किया था और आरएएस की तैयारी कर रहा था। वह परिचित विष्णु सारस्वत के सरकारी क्वार्टर में बजाज नगर थाने के पीछे रह रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पैर में चोट का निशान मिला है, जो करंट का लग रहा है। घटना स्थल पर बिजली के तार भी पड़े मिले हैं। मोबाइल पर दोस्त के कॉल से पहचानविकास का मोबाइल चालू था। उस पर एक कॉल आया तब पहचान हुई। फोन करने वाला बाड़मेर निवासी उदयराज सिंह था। उसने खुद को विकास का दोस्त बताया। उदयराज ने ही परिजनों के नंबर दिए। फोन पर उन्हें हादसे की सूचना दी गई। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि वह लाइट के पोल के पास खड़ा था, तभी से गिरा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:15 am

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर पहुंचे:रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत, सेल्फी लेने वालों से परेशान हुए

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह बीकानेर पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहलोत का स्वागत किया। गहलोत दो दिन बीकानेर में रहेंगे और यहां अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेने वालों से गहलोत परेशान नजर आए। गहलोत देर रात जयपुर से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे और सुबह छह बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और पूर्व मेयर मकसूद अहमद ने गहलोत का स्वागत किया। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत भी अपने दल-बल के साथ स्वागत के लिए स्टेशन पहुंचे। वहीं देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की टीम पर उपस्थित रही। रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस तक जगह-जगह गहलोत का स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। दो दिन रहेंगे बीकानेर गहलोत दो दिन तक बीकानेर में ही रहेंगे। वे बुधवार सुबह 11 बजे रविंद्र रंगमंच पर आयोजित संविधान सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शाम चार बजे धरणीधर रंगमंच पर प्रोफेसर अशोक आचार्य की स्मृति में आयोजित व्याख्यान माला में हिस्सा लेंगे। परशुराम छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने छह बजे पहुंचेंगे। गहलोत गुरुवार को गोविन्दराम मेघवाल की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करने भी जाएंगे। गुरुवार को ही रामपुरिया लॉ कॉलेज में राजीव गांधी स्टडी सर्कल का कार्यक्रम होगा। गहलोत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी कल ही मुलाकात करेंगे। सेल्फी से परेशान गहलोत उधर, गहलोत रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेने वाले कार्यकर्ताओं से परेशान नजर आए। दरअसल, रेलवे स्टेशन से उतरते ही भीड़ में कुछ युवा बार बार उनके आगे आ रहे थे और सेल्फी खींच रहे थे। इस पर गहलोत ने दो-तीन युवाओं को अपने आगे से हटाया। फोटोज में देखें गहलोत की यात्रा...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:15 am

चांदी लूट की वारदात से मथुरा पुलिस सकते में:आधा दर्जन टीम कर रही बदमाशों की तलाश,राजस्थान और MP तक के बदमाशों के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हुई करीब 77 किलो चांदी से बनी राखियों की लूट के बाद पुलिस सकते में है। वारदात स्थल से लेकर फरह,अछनेरा रोड और आगरा तक रास्ते में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।पुलिस की आधा दर्जन टीम बदमाशों की तलाश में राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक खाक छान रही हैं। देर रात फरह थाना पहुंचे DIG आगरा रेंज ने भी वारदात की जानकारी ली। आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुई वारदात मंगलवार की रात मथुरा के पंजाबी पेंच निवासी सर्राफा व्यापारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा से करीब 77 किलो चांदी से बनी राखियां लेकर मथुरा आ रहे थे। इनकी स्विफ्ट गाड़ी चालक शब्बीर चला रहा था। यह लोग रैपुरा जाट पुलिस चौकी से महज 500 मीटर आगे मथुरा की तरफ पहुंचे कि तभी इनके साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बोलेरो और बाइक से आए बदमाशों ने गाड़ी के आगे वाहन लगाए और व्यापारी के दोनों बेटों और स्विफ्ट गाड़ी को लेकर भाग खड़े हुए। 10 किलोमीटर दूर छोड़ा व्यापारी के बेटों को बदमाश गाड़ी और व्यापारी के बेटों को लेकर फरह होते हुए अछनेरा रोड की तरफ भागे। वहां आगे पुलिस चैकिंग देख बदमाशों ने गाड़ी को मथुरा की तरफ मोड़ा और फिर वारदात स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर गौरव और कन्हैया को फेंककर दिया और गाड़ी को लेकर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। यहां बदमाशों ने गाड़ी को भीमनगर पुलिया के पास खड़ा किया और उसमें से चांदी लूट कर फरार हो गए। आगरा से बदमाशों के पीछे लगने की संभावना बदमाशों ने जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया उससे लगता है वह पेशेवर बदमाश हैं। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है बदमाश आगरा से ही इनके पीछे लगे। गौरव और कन्हैया आगरा की जिन तंग गलियों से चांदी की राखियों का बोरा लेकर चले शायद बदमाशों ने वहीं से इनका पीछा करना शुरू कर दिया हो और सुनसान इलाका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला हो। DIG पहुंचे मौके पर वारदात की जानकारी मिलते ही DIG शैलेश पांडे भी वारदात स्थल पर पहुंच गए। DIG ने एसएसपी श्लोक कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली। DIG शैलेश पांडे ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात के खुलासे के लिए टीम लगा दी हैं जल्दी ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:14 am

डगगमार वाहन चालक ने सवारी को मारी टक्कर, VIDEO:विरोध पर चालक और स्थानीय दुकानदारों ने की सवारियों से मारपीट

शाहजहांपुर में डगगमार वाहन चालक द्वारा सवारियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे के पास हुई। वाहन चालक ने बैक करते समय एक सवारी को टक्कर मार दी। जब सवारियों ने इसका विरोध किया तो चालक वाहन से उतरकर उनके साथ मारपीट करने लगा। स्थिति और बिगड़ गई जब चालक पास की एक दुकान से लोहे का सरिया लेकर आया और सवारियों पर हमला करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने भी चालक का साथ देते हुए सवारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर सवारियों को वहां से हटाया। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गई। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में डगगमार वाहनों में सवारियां बैठाई जाती हैं और वाहन चालक अपने वाहन वहीं खड़े करते हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:13 am

नमकीन गोदाम में लगी भीषण आग:लाखों रुपए का नुकसानख् का नुकसान, 2 दमकलों से 3 घंटे बाद पाया काबू

प्रतापगढ़ शहर के धरियावद रोड स्थित जवाहर नमकीन एंड स्वीट्स के बड़े गोदाम में बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। जैसे ही आग की लपटें उठीं, आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़ को दूर हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख गोदाम में रखी नमकीन, मिठाई और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के दौरान गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मालिक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया मामला गोदाम के मालिक मुकेश पालीवाल ने बताया-सुबह मुझे टेलीफोन पर सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और नगर परिषद को जानकारी दी। दमकल समय पर पहुंची और करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया। नुकसान करीब 8 से 10 लाख का हुआ है। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मैंने प्रतापगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:13 am

चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में डिग्रियों का सौदा:कार्रवाई अधूरी रहने पर कृषि मंत्री ने SOG पर उठाए सवाल

राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक और घोटाला उजागर हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्रियां बांटने के गंभीर आरोप पहले भी लग चुके हैं, लेकिन अब तक यह सिलसिला थमा नहीं है।हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल राजस्थान SOG की टीम ने भी इस यूनिवर्सिटी की डीन के खिलाफ कार्रवाई की थी, मगर आगे की जांच अधूरी छोड़ दी और यूनिवर्सिटी का फर्जीवाड़ा दोबारा सामने आ गया है। पिछले साल भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई, जांच आगे नहीं बढ़ीसाल 2024 में अप्रैल के महीने में SOG ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी पर छापा मारकर डीन कौशल किशोर चंदरुल को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि उन्होंने गंगरार और नोएडा स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में सैकड़ों विद्यार्थियों को मोटी रकम लेकर फर्जी डिग्रियां बांटी थी। (पढ़े पूरी खबर)उस दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की हिंदी लेक्चरर भर्ती 2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाली सांचौर निवासी कमला विश्नोई और ब्रह्मा कुमारी को भी SOG ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में डीन कौशल किशोर ने खुद कबूल किया कि पिछले 5 सालों में उन्होंने ऐसे सैकड़ों फर्जी प्रमाणपत्र बांटे हैं। (पढ़े पूरी खबर) मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने खुद लिया जायजाइधर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मंगलवार 29 जुलाई को दोपहर अचानक मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंच गए। उन्होंने परिसर का दौरा किया और वहां मौजूद स्टाफ से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खुलकर SOG की पिछली अधूरी कार्रवाई पर सवाल उठाए।मंत्री ने कहा— SOG की टीम सिर्फ एक बार आई और चली गई, लेकिन फर्जी डिग्रियों का खेल अब भी जारी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर SOG के एडिशनल डीजी मेरी बात सुन रहे हैं, तो वे जान लें कि यह तमाशा अब और नहीं चलेगा। अधूरी जांच छोड़कर चले जाना सही नहीं है। अब इस मामले में आगे की जांच हमारा विभाग करेगा। एक स्टूडेंट की आपबीती ने खोले कई राज, दलाल ने लिए 50 हजार मेवाड़ यूनिवर्सिटी के घोटाले की परतें तब और खुली जब मंत्री के पास बीकानेर के स्वतंत्र विश्नोई नाम के एक छात्र ने शिकायत दर्ज करवाई। स्वतंत्र ने बताया कि वह कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास है, लेकिन एक दलाल ने उससे वादा किया कि वह उसे एग्रीकल्चर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिलवा देगा। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए लिए। जब स्वतंत्र को प्रमाण पत्र दिया गया, तो उस पर लिखा था कि उसने 66 प्रतिशत अंकों से पास किया है। मंत्री ने कापियां देखी तो हैरान रह गएस्वतंत्र को यह बात हजम नहीं हुई, क्योंकि उसने केवल नाम मात्र की परीक्षा दी थी। मंत्री ने जब उसकी एग्जाम की कापियां देखीं तो हैरान रह गए। चारों पेपर परीक्षार्थी के सामने ही जांचे गए थे और उनमें नाम मात्र के ही अंक थे। खास बात यह रही कि कॉपियों में कहीं भी परीक्षक के हस्ताक्षर नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पूरा खेल यूनिवर्सिटी और दलालों की मिलीभगत से चल रहा है। दलालों का जाल पूरे राजस्थान में फैला, बीकानेर से बैठे-बैठे हो रहा काम यह जानकारी भी सामने आई की मेवाड़ यूनिवर्सिटी के लिए राजस्थान के हर जिले में दलाल सक्रिय हैं। ये दलाल बेरोजगार युवाओं से संपर्क करते हैं और उन्हें बिना पढ़े-लिखे सीधे डिग्री दिलवाने का लालच देते हैं। इसके बदले वे बड़ी रकम ऐंठते हैं। स्वतंत्र के केस में भी दलाल ने बीकानेर में बैठे-बैठे अपना काम कर लिया। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस यूनिवर्सिटी से निकली डिग्रियों के दम पर कुछ लोग सरकारी नौकरी तक हासिल कर लेते हैं, जिससे न केवल योग्य उम्मीदवारों के अधिकार छीने जाते हैं, बल्कि व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। हालांकि पकड़े जाने के बाद ये डिग्रियां किसी काम की नहीं रहती। डिग्रियों की गड्डी लेकर मंत्री बोले – “इनकी कोई मान्यता नहीं” मंत्री ने यूनिवर्सिटी से जब्त की गई फर्जी डिग्रियों की एक गड्डी मीडिया को दिखाते हुए कहा कि— इन डिग्रियों की कोई मान्यता नहीं है। ये सिर्फ कागज के टुकड़े हैं जिनकी वजह से हजारों युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि फर्जीवाड़ा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस खेल में शामिल हैं, चाहे वो यूनिवर्सिटी स्टाफ हो, दलाल हो या कोई और, उन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा का मंदिर या धोखाधड़ी का अड्डा? मेवाड़ यूनिवर्सिटी अब कई सवालों के घेरे में है। लगातार फर्जीवाड़े की खबरें, डीन की गिरफ्तारी, दलालों की सक्रियता और मंत्री स्तर तक की शिकायतें यह साबित करती हैं कि यहां शिक्षा के नाम पर बड़ा धोखा चल रहा है। जांच का वादा, लेकिन परिणाम का इंतजार मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने इस पूरे मामले की गहन जांच का आश्वासन जरूर दिया है। उन्होंने परीक्षार्थियों की कॉपियों और कुछ फर्जी डिग्रियों को अपने पास सुरक्षित रख लिया है ताकि आगे की कार्रवाई में इनका उपयोग हो सके। हालांकि सवाल यह है कि क्या यह जांच वास्तव में मुकाम तक पहुंचेगी? यह खबर भी पढ़े... मंत्री किरोड़ीलाल बोले-मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 8 नंबर वाले भी पास:महापुरुषों का नाम खराब कर रहे हैं, FIR दर्ज करवाऊंगा कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मंगलवार को अचानक चित्तौड़गढ़ के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्हें एग्रीकल्चर डिप्लोमा और डिग्री को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:13 am

मऊगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट:दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर, रीवा रेफर

शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मागढ़ गांव में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ब्रह्मागढ़ निवासी प्रभु कोल के साथ किसी पुराने विवाद को लेकर गांव के दिनेश साकेत, कमलेश साकेत और वंश बहादुर साकेत ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए सुरेश यादव पर भी हमला कर दिया गया। इस घटना में प्रभु कोल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें मऊगंज में प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है। वहीं सुरेश यादव का उपचार सिविल अस्पताल मऊगंज में जारी है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के कारण यह घटना हुई है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:10 am

अशोकनगर में बाढ़ में फंसे 4 युवकों का रेस्क्यू:खेतों पर गए थे, अचानक नदी का पानी बढ़ा; कलेक्टर-एसपी मौजूद रहे

अशोकनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिपरई तहसील के भटौली गांव में चार युवक नदी में फंस गए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी विनीत कुमार जैन भी आधी रात को मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। फंसे हुए चारों युवकों को रात 2 बजे सुरक्षित निकाला गया। चरों युवकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गयामौके पर एंबुलेंस भी मौजूद थी। युवकों का वहीं पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बताया गया है कि ये युवक खेतों पर गए थे। उसी दौरान तेज बारिश होने लगी और नदी का पानी बढ़ गया। इससे वे वहीं फंस गए थे। फंसे हुए युवकों के नाम राजू यादव, रितिक यादव, अमित यादव और प्रदीप रजक हैं। दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कटे जिलेभर में मंगलवार को हुई बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। इसकी वजह से काफी लोग पानी में फंस चुके थे। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। अधिकारी उन स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं, जहां सड़क, पुल और पुलियों पर पानी आ गया है। दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:07 am

बड़ौत में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट:फावड़े से किया गर्दन पर हमला, बोला- मुझ पर भूत आ गया था

बड़ौत में नशे की लत में एक युवक ने अपनी दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। 85 वर्षीय फूलो देवी ने जब उसे चोरी करते हुए टोका तो उसने फावड़े से उनकी गर्दन पर दो वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुसार गांव की फूलो देवी पिछले 20 वर्षों से अकेली रह रही थीं। पति बीर सिंह की बीमारी से मृत्यु के बाद वह अपने मकान में अकेली रहती थीं। वह पेंशन के सहारे अपना जीवन चला रही थीं और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। मंगलवार की देर शाम उनके रिश्ते का पोता सूरज, जो पड़ोस में रहता है और नशे का आदी है, फूलो देवी के घर से लोहे का सामान और बर्तन चुराते हुए पकड़ा गया। जब फूलो देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई। जब फूलो देवी घर में अकेली थीं, तब सूरज ने घर में घुसकर फावड़े से उनकी गर्दन पर दो वार किए। इससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई और वह फरार हो गया। जब ग्रामीण फूलो देवी से मिलने पहुंचे तो खून से सना शव देखकर दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में जब सूरज की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान सूरज ने हत्या कबूल कर ली और कहा, मुझ पर भूत आ गया था, इसलिए मार डाला। पूछताछ के समय भी वह नशे की हालत में था और पुलिस के सामने ही उसने अपने पिता प्रेम को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है। एसपी सूरज कुमार राय ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और बतायाबुजुर्ग महिला की हत्या रिश्ते के पौत्र ने की है। आरोपी नशे का आदी है। दिन में झगड़े के बाद हत्या की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव में घटना के बाद से दहशत और आक्रोश का माहौल है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:06 am

डर के साए में झुंझुनूं तहसील:खस्ताहाल दफ्तर, खतरे में कर्मचारी, जानलेवा 'जर्जर' भवन, एक साल से 'खतरनाक' घोषित, फिर भी उसी भवन में दफ्तर, छत से गिर रहा मलबा

जिला मुख्यालय पर स्थित झुंझुनूं तहसीलदार कार्यालय की इमारत अब कभी भी जानलेवा हादसे का सबब बन सकती है। आलम यह है कि खुद तहसीलदार महेंद्र मूंड को अपने कक्ष की चौखट को लोहे की एंगल का सहारा देना पड़ रहा है ताकि वह भरभराकर गिर न पड़े। पिछले दिनों छत से मलबा गिरने के बाद कर्मचारियों में डर पैदा हो गया है। बारा जिले सरकारी में हुए हादसे के बाद तो अधिकारी और कर्मचारी डरे हुए है। जब खुद प्रशासन की रिपोर्ट में भवन को खतरनाक घोषित किया जा चुका है, तो फिर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह लापरवाही अब केवल 'विलंब' नहीं, बल्कि 'उपेक्षा' की श्रेणी में आ चुकी है। एक तरफ सरकार प्रशासनिक सुधार की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी खुद जर्जर भवनों में जान हथेली पर रखकर काम करने को मजबूर हैं। एक साल पहले ही 'जर्जर' घोषित हुआ भवन, फिर भी प्रशासन मौन तहसीलदार महेंद्र मूंड ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने एक साल पहले ही इस भवन को 'जर्जर' घोषित कर दिया था। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कलेक्टर को लिखित दे दिया है। कलेक्टर को पुरी रिपोर्ट दे दी है। जान हथेली पर रखकर काम कर रहे कर्मचारी तहसीलदार कार्यालय की हालत इतनी बदतर है कि छत से मलबा गिरना और दीवारों में दरारें पड़ना आम बात हो गई है। हाल ही में छत से गिरे मलबे से बड़ा हादसा होते-होते बचा, क्योंकि गनीमत रही कि उस वक्त कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। कार्यालय के कर्मचारी हर दिन इस डर में जीते हैं कि कहीं कोई दीवार या छत का हिस्सा उन पर न गिर पड़े। एक महिला कर्मचारी ने बताया, पिछले हफ्ते मेरे ठीक ऊपर से सीमेंट की मोटी परत गिरी थी, बस सिर झुका हुआ था तो बच गई। दो विकल्प सुझाए, पर फाइलें कागजों में ही कैद तहसील प्रशासन ने जिला कलेक्टर को दो सुरक्षित विकल्प सुझाए हैं – किसान भवन और आरटीडीसी भवन। इन दोनों भवनों में पर्याप्त जगह है और सुरक्षा की दृष्टि से भी ये बेहतर हैं। लेकिन, अफसोस! ये फाइलें अभी भी कागजों में ही घूम रही हैं और कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जनता भी सहमी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों के लिए तहसील कार्यालय आते हैं, लेकिन अब कई लोग तो अंदर जाने से भी कतराने लगे हैं। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, हम खेत से कागज लेकर आते हैं लेकिन अंदर जाने से डर लगता है। कहीं कुछ ऊपर से गिर गया तो? कर्मचारियों ने दी अंतिम चेतावनी: 'अब मूकदर्शक नहीं रहेंगे तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा है कि वे अब अपनी जान को रोज दांव पर नहीं लगाएंगे। अगर शुक्रवार तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वे तहसील भवन के बाहर टेंट लगाकर काम करेंगे या पूरी तरह से कार्यबहिष्कार करेंगे। उनकी मांग स्पष्ट है – उन्हें समाधान चाहिए, क्योंकि उनका धैर्य अब जवाब दे चुका है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:06 am

किसान के घर से 4 लाख के जेवर-नकदी चोरी:पत्नी के कान से कुंडल तक उतार ले गए, आंगन में सो रहा था परिवार

शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक किसान के घर से चोरी की वारदात सामने आई है। प्रवेज पुत्र इलियास उर्फ बाबू के अनुसार, देर रात जब परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे, तब कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए। चोरों ने घर में घुसकर लगभग चार लाख रुपए के जेवरात और दस हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान उन्होंने घर में रखा सामान भी तितर-बितर कर दिया। प्रवेज का आरोप है कि बदमाश जाते समय उनकी पत्नी तौसीबा के कानों के कुंडल भी निकाल ले गए। 3 तस्वीरें देखिए... बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:00 am

पंजाब CM भगवंत मान आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र:​​​​​​​वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग में भर्ती होंगे नियमित कर्मचारी, चंडीगढ़ में प्रोग्राम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग में हाल ही में नियमित किए गए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस अवसर पर विभाग के नए नियमित कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य विभाग में कार्यरत कर्मियों को स्थायी सेवा का लाभ देकर उन्हें प्रेरित करना और विभाग की कार्यक्षमता को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ स्थित सभी मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि इस महत्वपूर्ण अवसर की कवरेज सुनिश्चित की जा सके। सरकार का कहना है कि इस पहल से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य में वन एवं वन्यजीव संरक्षण के कार्यों में तेजी आएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 9:00 am

गोंडा में 36 घंटे से रुक-रुककर बारिश:36 घंटे में 40 मिमी बरसात रिकॉर्ड, अगले दो दिन बूंदाबांदी को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

गोंडा जिले में बीते 36 घंटे से रुक-रुक कर लगातार हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात हो रही है। इससे गोंडा का मौसम काफी सुहाना हो गया है और तापमान में गिरावट आई है। हालांकि जब बारिश रुकती है, तो उमस भरी गर्मी से लोगों को सामान्य दिनों जैसी ही परेशानी होती है। लगातार हो रही बरसात के कारण स्कूल और कोचिंग पढ़ने जा रहे हैं बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष काम हो रही बरसात गोंडा में पिछले 36 घंटों में कुल 40 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। 1 जुलाई से 30 जुलाई तक कुल 170.40 MM बारिश दर्ज की गई है। जून माह में 117.40 MM बारिश हुई थी। पिछले साल जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ 210.50 MM बारिश हुई थी। इस साल पिछले साल की तुलना में काफी कम बारिश हो रही है। कम बारिश के कारण किसानों को अपने खेतों में मोटर के माध्यम से सिंचाई करनी पड़ रही है। पिछले वर्ष जुलाई में हुई रिकॉर्ड बारिश का रिकॉर्ड इस बार टूटता नहीं दिख रहा है। अगले दो दिन को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने गोंडा जिले के लिए अगले दो दिन तक इसी तरह बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है ताकि आकाशीय बिजली से कोई नुकसान न हो।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:58 am

रायगढ़ के जंगल में बाघ की दस्तक:खेत में दिखे पैर के निशान, शिकार के लिए 20 KM चला बाघ; ग्रामीणों को किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में बाघ के पैर के निशान देखने को मिले है। 29 जुलाई की सुबह हाटी क्षेत्र में ग्रामीण अपने खेतों में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि किसी जानवर के पदचिन्ह हैं, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने पैर के निशान के आधार पर ट्रैकिंग शुरू कर दी है। ट्रैकिंग में ग्राम हाटी के बाद पुरूंगा में भी पदचिन्ह दिखे, फिर सामरसिंघा बीट में भी वही पैर के निशान नजर आए। इस दौरान सामरसिंघा के जंगल में एक ही स्थान पर जंगली सुअर और बाघ दोनों के पैरों के निशान एक साथ दिखे है। वन विभाग के मुताबिक, बाघ ने शिकार के लिए 20 KM सफर तय किया है। जंगली सुअर को पकड़ने का प्रयास सामरसिंघा के जंगलों में बाघ और सुअर के पैर के निशान एक साथ देखे जान पर वन अमले ने आशंका जताई है कि बाघ ने जंगली सुअर को पकड़ने का प्रयास भी किया होगा, लेकिन इसके अलावा वहां कोई अन्य अवशेष या प्रमाण नहीं मिले। 20-22 KM का सफर तय किया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अमूमन तेंदुआ और अन्य जानवर इतना लंबा सफर नहीं करते। बाघ रात में शिकार की तालाश में लंबा सफर भी करता है। इस पदचिन्ह को देखकर कहा जा रहा है कि रात भर में इसने करीब 20-22 किमी का सफर तय किया है। कोरबा वन मंडल में मिले थे पदचिन्ह 2 दिन पहले कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में भी बाघ के पदचिन्ह देखे गए थे। जिसके बाद उसका फुटप्रिंट भी लिया गया था। ताकि इसकी पुष्टि की जा सके। वहीं ग्रामीणों को भी सतर्क रहने कहा गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरबा जिले से यह बाघ रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में पहुंचा है। ट्रैप कैमरे मंगाए गए हैं विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लगभग बाघ के पंजों के निशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरबा से ट्रैप कैमरा भी मंगाया जा रहा है। इसके अलावा टीम भी निगरानी में लगी है। ताकि उसकी पूरी तरह से पुष्टि हो सके। देखा कोई नहीं, पर बाघ की संभावना धरमजयगढ़ वन मंडल के DFO जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि पंजे के निशान तो मिले हैं। उसे देखा कोई नहीं है, लेकिन बड़े तेंदुआ या बाघ की संभावना है। पदचिन्ह के अलावा कुछ और साक्ष्य मिलते हैं तो बाघ की पुष्टि हो पाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैप कैमरा कोरबा से मंगाया गया है। पदचिन्ह को देखकर इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है। आसपास के गांव में मुनादी भी करा दी गई है कि जंगल की ओर न जाए और बाहर में न सोए। हाथी की तरह बाघ भी लंबी दूरी तय करता है और इसने भी लंबी दूरी तय किया है। मामला संवेदनशील है। लोगों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:56 am

लकड़ी की दुकान में आग, फर्नीचर जलकर हुआ राख:उपकरण भी जले, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के समीप मंगलवार देर रात एक लकड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दुकान में फर्नीचर निर्माण का काम होता था। लकड़ी, गद्दी, स्पंज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 11 बजे दुकान से धुआं निकलता देखा गया। आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान स्वामी नेबुलाल को इसकी सूचना दी। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। मदद पहुंचने से पहले ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था। इस वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुकान स्वामी नेबुलाल के अनुसार काफी सामान और उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने समय पर सूचना देकर बड़े हादसे को टाल दिया। अगर ऐसा न होता तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:54 am

​​​​​​​गौमास खिलाकर धर्म परिवर्तन का मामला निकला फर्जी:फर्जी शादी, लिव-इन एफिडेविट और जबरन आरोपों का खेल, गैंग में शामिल है कोलकाता की महिला

बरेली में महिला के जबरन धर्मांतरण और गौमांस खिलाने का मामला फर्जी निकला। बल्कि, महिला ने जिन लोगों पर यह आरोप लगाया था, उन्हीं के साथ मिलकर देह व्यापार का गैंग चलाती है। यह गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाता है जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी हो या जो दूसरी शादी करना चाहते हैं। गिरोह शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और फिर महिला कुछ दिन साथ रहकर मौका पाकर माल समेटकर फरार हो जाती है। इसके बाद अगली ठगी के लिए नए शिकार की तलाश शुरू हो जाती है। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से... पहले दर्ज कराया गंभीर आरोपों वाला मुकदमा 23 जुलाई को बहेड़ी, बरेली में चंदा कुमारी पुत्री बचनेश्वर निवासी बांस बेरिया, थाना मगरा, जनपद हुगली (कोलकाता) ने एक मुकदमा दर्ज कराया। उसने आरोप लगाया कि आरोपी बख्तावर पुत्र बाबू निवासी मंडनपुर शुमाली थाना बहेड़ी व अन्य ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया, मारपीट की, जबरन गौमांस खिलाया, गर्भपात कराया और देह व्यापार में धकेला। मामले में धारा 69/115(2)/351(3)/299/318(4)/89 बीएनएस व 5/9 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में खुली साजिश की परतें बहेड़ी थाना पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि चंदा खुद इस गैंग का हिस्सा है। वह बख्तावर व अन्य लोगों के साथ मिलकर झूठी शादी कर लोगों से ठगी और देह व्यापार में लिप्त थी। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों बख्तावर, राजवीर, गुड्डू उर्फ शरीफ, ताहिर को गिरफ्तार किया। वहीं, चंदा और उसकी सहयोगी पिंकी सहित कुछ सदस्य फरार हैं। बख्तावर के खिलाफ पहले से भी देह व्यापार के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उनके पास से विवाह शपथ पत्र, लिव-इन रिलेशनशिप के एफिडेविट जैसे कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं। पीड़िता बनी आरोपी, निकली ठग बहेड़ी थाने में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो जो महिला खुद को पीड़िता बता रही थी, वही इस गिरोह की अहम सदस्य निकली। वह लोगों को अपने झांसे में फंसा कर शादी करती थी और फिर मौका पाकर घर से नगदी व गहने समेटकर फरार हो जाती थी। पुलिस की जांच से पूरा मामला पलट गया और आरोपियों की बजाय कथित पीड़िता की सच्चाई सामने आई। पुलिस की कार्रवाई में चार आरोपी धराए सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंडनपुर कट के पास से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें बख्तावर, ताहिर, गुड्डू उर्फ शरीफ और राजवीर शामिल हैं। इन सभी पर देह व्यापार में संलिप्त होने और फर्जी शादी कर ठगी करने के आरोप हैं। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा पूछताछ में सामने आया कि चंदा की शादी आठ साल पहले विकास यादव से हुई थी, जिससे उसकी एक पांच साल की बेटी भी है। दो साल से वह पति के साथ नहीं रह रही थी और करीब एक साल पहले कोलकाता से रुद्रपुर आ गई थी। वहां वह पिंकी नाम की महिला के साथ रहने लगी, जो पहले से ही देह व्यापार में लिप्त थी। पिंकी के जरिये ही चंदा की मुलाकात ताहिर से हुई और फिर उसे बख्तावर से मिलवाया गया। धीरे-धीरे चंदा भी इस गैंग का हिस्सा बन गई। बुजुर्गों को बनाते थे शिकार गिरोह के सदस्य ऐसे बुजुर्ग या विदुर पुरुषों को तलाशते थे जो दूसरी शादी करना चाहते थे। फिर चंदा को उनसे मिलवाकर झूठी शादी कराई जाती थी और वह मौका पाकर पैसा व गहने लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस जांच में अब तक ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं। जानिए किस-किस को बनाया गया निशाना अब तक की जांच में पुलिस को ऐसे तीन पीड़ितों की जानकारी मिली है, जिन्हें इस गिरोह ने झूठी शादी के नाम पर ठगा। पहला मामला बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव लालभुजिया निवासी प्रेमपाल कश्यप पुत्र प्रसादी उर्फ सूबेदार का है। चंदा ने फर्जी नाम-पते और आईडी लगाकर प्रेमपाल से शादी की और खुद को राजवीर की बहन बताया। कुछ दिन साथ रहने के बाद वह प्रेमपाल के पास से चांदी की पायल, मंगलसूत्र और 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। दूसरा मामला झुंझुनूं (राजस्थान) के धनूरी थाना क्षेत्र के गांव जैतपुरा निवासी मित्रपाल पुत्र नेमीचंद का है, जिसे चंदा ने कविता नाम से फंसाया। गुड्डू ने दोनों के लिव-इन एफिडेविट बनवाए और बाद में चंदा ने मित्रपाल से 1.50 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई। तीसरे केस में चंदा को गिरोह के सदस्य उग्रसेन पुत्र अमीचंद निवासी ग्राम खौड़ा, थाना रावतसर, जनपद हनुमानगढ़ (राजस्थान) के पास भेजा गया था। उग्रसेन से भी चंदा ने 1.50 लाख रुपये ठग लिए और फिर गायब हो गई। तीनों मामलों में पीड़ितों ने डर और धमकी के चलते पहले कोई शिकायत नहीं की थी। पिंकी ही थी गैंग की मास्टरमाइंड जांच में सामने आया कि पिंकी नाम की महिला इस गिरोह की सरगना है। वह ही पीड़ितों को कॉल करके धमकाती थी कि मेरी बहन गायब है, तुमने उसे गायब किया है, मैं थाने में रिपोर्ट कर दूंगी। इसी डर से पीड़ित कभी पुलिस के पास नहीं गए। इस गैंग में अन्य महिलाएं भी शामिल हैं, जो बुजुर्गों को झांसा देकर उनसे पैसा ऐंठती हैं और देह व्यापार में भी धकेलती हैं। फर्जी आईडी, फर्जी कागजात, फर्जी शादी पुलिस को अब तक की जांच में कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ये लोग शादी कराने के लिए करते थे। ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर शातिर तरीके से बुजुर्गों से झूठी शादी कर ठगी और देह व्यापार में शामिल रहते थे। अभी कई और नाम पुलिस जांच के घेरे में हैं। सीओ का बयान: महिला गिरोह बनाकर करती थी सुनियोजित ठगी सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि चंदा कुमारी और उसकी साथी महिलाओं द्वारा संगठित रूप से एक गिरोह बनाकर पहले से योजना के तहत बुजुर्ग और विधुर पुरुषों को निशाना बनाया जाता था। ये लोग फर्जी पहचान, फर्जी दस्तावेज और शादी के झूठे वादे के सहारे ठगी करते थे और बाद में महिला फरार हो जाती थी। इतना ही नहीं, ये महिलाएं देह व्यापार में भी लिप्त थीं, जिसका संचालन मुख्य रूप से पिंकी नाम की महिला कर रही थी। पुलिस इस गैंग से जुड़े सभी व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे भी कई खुलासे और गिरफ्तारियां संभव हैं। विवेचना गहनता से जारी है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:54 am

ताप्ती सेवा समिति ने किया श्रावण शिवधारा जलाभिषेक:मां नर्मदा-ताप्ती के जल से हुआ अभिषेक; अध्यक्ष बोलीं- स्थानीय नदी में स्नान से मिलता है फल

बुरहानपुर में ताप्ती सेवा समिति ने मंगलवार शाम श्रावण शिवधारा जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया। पंडित तपन महाराज के सान्निध्य में संपन्न इस कार्यक्रम में मां नर्मदा और मां ताप्ती के संयुक्त जल से भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक किया गया। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु विभिन्न पवित्र नदियों से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए शिवधामों में जलाभिषेक करते हैं। बुरहानपुर में पिछले 25 वर्षों से निरंतर कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के आयोजन में कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष शंतनु पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था को प्रेरणा दी। पाटीदार पिछले ढाई दशकों से लगातार इस यात्रा का संयोजन कर रहे हैं। संस्था सचिव धर्मेंद्र सोनी और अभय बालापुरकर ने कांवड़ यात्रा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। 'स्थानीय नदी में स्नान एवं पूजा-अर्चना से ही प्राप्त होता है फल'समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने श्रद्धालुओं से विशेष आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देवदर्शन या तीर्थयात्रा के बाद श्रद्धालुओं को स्थानीय सुर्यपुत्री मां ताप्ती का स्नान या दर्शन अवश्य करना चाहिए। हिंदू मान्यताओं के अनुसार किसी यात्रा का पूर्ण फल स्थानीय नदी में स्नान एवं पूजा-अर्चना से ही प्राप्त होता है। ये रहे मौजूद-कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अतिथि शांतनु पाटीदार और सुनील महाजन द्वारा अभिषेक किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत, सचिव धर्मेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष प्रेमलता साकले, किशन चौहान, नंदकिशोर वाणी, प्रवक्ता विवेक हकीम, राजकुमार बछवानी और घीसू लाल सुखवानी आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:52 am

ई-रिक्शा की टक्कर से चौकीदार की मौत:हाथरस में थाने के सामने दुर्घटना, सड़क पार करते समय हादसा, अस्पताल में दम तोड़ा

हाथरस में सिकंद्राराऊ थाने के सामने एक ई-रिक्शा ने चौकीदार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चौकीदार की मौत हो गई। घटना में मृतक की पहचान गांव मऊ चिरायल निवासी 70 वर्षीय गोविंद राम पुत्र गेंदालाल के रूप में हुई है। गोविंद राम चौकीदारी का काम करते थे। देर शाम वह घर से सिकंद्राराऊ थाने के लिए आए थे। परिजनों के अनुसार उन्होंने कोतवाली परिसर में अपनी साइकिल खड़ी की और फिर थाने से बाहर निकल आए। इसी दौरान देर रात्रि वहां से गुजर रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। घायल गोविंद राम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:52 am

गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर पालतू कुत्ते का हमला:लग्जरियस सोसाइटी की महिला को काट खाया, पॉश इलाके में सैर कर रही थी

हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर एक पालतू कुत्ते द्वारा सैर कर रही महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। साथ में सैर कर रहे लोगों ने महिला को बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। इस घटना के बाद सैर करने वाले लोगों में कुत्तों को लेकर डर बना हुआ है।यह घटना गोल्फ कोर्स रोड के एक रिहायशी इलाके में हुई, जो अपने लग्जरी हाई-राइज अपार्टमेंट्स जैसे डीएलएफ कैमेलियास के लिए जाना जाता है।पीड़ित महिला गोल्फ कोर्स रोड की एक लग्जरियस सोसायटी में रहती है और रविवार को करीब सात बजे नियमित सैर पर निकली थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता अचानक महिला पर झपटा और उसका हाथ नोंच लिया। महिला ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्ते के आक्रामक व्यवहार के आगे वह घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता अपनी मालकिन के साथ था। उसकी मालकिन ने चेन भी बांध रखी थी। जैसे ही सामने से लाल रंग के टी शर्ट पहने महिला निकलने लगी तो अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते की चेन अपने हाथ में पकड़ी महिला उसे रोक नहीं पाई। महिला पर हमले के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, और वह सदमे में हैं। हालांकि अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के हमले की घटना सामने आई हो। बीते कुछ वर्षों में शहर में कई ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें पालतू कुत्तों ने लोगों पर हमला किया।स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता जताई है और मांग की है कि रिहायशी इलाकों में पालतू कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:51 am

डिंपल यादव पर कमेंट मामले में सीपी से मिले सपाई:​​​​​​​समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन, रशीदी पर एफआईआर की मांग की

समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद तौकीद खान ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है। मोहम्मद तौकीद खान ने बताया कि दो दिन पूर्व मौलाना साजिद रशीदी ने सांसद डिंपल यादव के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। यह महिलाओं के मान-सम्मान और गरिमा के प्रति अत्यंत अशोभनीय है। इससे देश की आधी आबादी यानी मातृ शक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति को समाज और देश के कानून द्वारा दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मौलाना रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर एमएलसी अमित यादव, विकास यादव, लोहिया वाहिनी के राधे श्याम यादव और अली खान भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:50 am

इटावा में प्रेम प्रसंग में किशोरी की मौत:युवक अस्पताल से फरार, पिता बोले- जहर देकर बेटी की हत्या की गई

इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित दतावली नहर पुल के पास दो दिन पहले अचेत अवस्था में मिले युवक और किशोरी के मामले ने अब संगीन रूप ले लिया है। इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक अस्पताल से फरार हो गया। मृतका के पिता ने युवक पर जबरन जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। 27 जुलाई को अचेत अवस्था में मिले थे दोनों भरथना थाना क्षेत्र के रानीनगर निवासी 20 वर्षीय दीपेंद्र उर्फ दीपक और एक किशोरी 27 जुलाई को फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के दतावली नहर पुल के पास बेहोश मिले थे। राहगीरों की सूचना पर युवक की बहन मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान तोड़ा किशोरी ने दम सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी मिलते ही युवक दीपेंद्र अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का आरोप, धमकी देकर बेटी को किया अगवा किशोरी के पिता ने बताया कि वे नगर पालिका में सफाईकर्मी हैं। 20 जुलाई को दीपेंद्र उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। काफी तलाश के बाद एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया अगर पुलिस को बताया तो बेटी नहीं मिलेगी। परिजन लोकलाज के कारण चुप रहे और थाने में शिकायत नहीं की। सोमवार को परिजनों को बेटी की अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। वह तत्काल भरथना थाने पहुंचे और पूरी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया था, लेकिन किशोरी की हालत बिगड़ने के चलते उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। किशोरी की मौत की पुष्टि होते ही दीपेंद्र मेडिकल कॉलेज से गायब हो गया। मृतका के पिता ने युवक पर जानबूझकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:49 am

सिरसा में 22568 परीक्षार्थी देंगे HTET परीक्षा:आज लेवल-3 का एग्जाम शाम 3 बजे, सेंटरों के पास फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद

सिरसा में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) आज और कल दो दिन आयोजित होगी। कुल 22 हजार 568 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आज (30 जुलाई) लेवल-3 की परीक्षा 21 सेंटरों पर 3 से साढ़े 5 बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेंटरों पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सहित फेस स्क्रीनिंग भी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल वे ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिनके पास वैध प्रवेश पत्र और पहचान पत्र हो। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्जित रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के 200 मीटर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। HTET परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें और कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। परीक्षा के लिए 4 रिजर्व समेत 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करेगी। 31 जुलाई को ये रहेगा शेड्यूल अगली 31 जुलाई को लेवल-2 की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-1 की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर शाम में 3 से साढ़े 5 बजे तक होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने यह सेंटर बदला था बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द किया था। यहां के सभी परीक्षार्थियों का सेंटर अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती शिफ्ट किया है। डीईओ वेद सिंह दहिया को इस परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। सेंटरों के पास फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सेंटरों के आसपास धारा 163 रहेगी। 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से और 31 जुलाई को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों की परिधि में 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीसी ने मंगलवार शाम को सभी अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी, उसी में यह तैयारी की गई। इस दौरान डिप्टी डीईओ विनोद कुमार, सुभाष कुमार सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे। सिरसा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा, सीएमके नेशनल कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, सीएमके नेशनल कॉलेज, राजकीय नेशनल कॉलेज, जीआरजी नेशनल गर्ल्स सीसी स्कूल, राजकीय महिला कॉलेज, जननायक चौधरी देवीलाल कॉलेज, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी, लाला हंसराज फुटेज कॉलेज ऑफ लॉ। महाराजा अग्रसेन गर्ल्स स्कूल, शाह सतनाम ब्वायज स्कूल बेगू रोड, सावन पब्लिक स्कूल वेदवाला रोड, शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल बेगू रोड, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, दी सिरसा स्कूल रेलवे फाटक नजदीक, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां रोड, पीएम श्री केंद्रीय स्कूल नंबर-एक, पीएमश्री केंद्रीय स्कूल नंबर-दो। शाह सतनाम ब्वायज कॉलेज, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हिसार रोड, लाला जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल रानियां रोड, न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्ति नगर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मेला ग्राउंड, मिनर्वा हाई स्कूल सुरतगढ़िया चौक।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:49 am

सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण:कहा-सरकारी कर्मचारियों-विद्यार्थियों के लिए हेलमेट अनिवार्य करें, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और रिटायर न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने मंगलवार को इंदौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों-विद्यार्थियों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने और समयबद्ध रणनीति तैयार कर अगले 6 माह में सकारात्मक बदलाव एवं परिणाम लाने को कहा। साथ ही वादा किया कि इंदौर को सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार के क्षेत्र में अव्वल बनाने में सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा संबंधी समिति पूरा सहयोग देगी। सप्रे ने कहा कि स्वच्छता के बाद इंदौर को सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुधार के क्षेत्र में भी देश में अव्वल बनाया जाए। इंदौर में वह सभी क्षमताएं मौजूद हैं। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी गंभीरता, लगन एवं समर्पण भाव से इस कार्य में जुटने को कहा। वे कहते हैं कि इंदौर को अव्वल बनाने के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पालन कराना जरूरी है। उन्होंने इंदौर जिले में पिछले 5 साल में हुई सड़क दुर्घटनाओं, ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन एवं उनके सुधार कार्य, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन तथा चालानी कार्रवाई के संबंध में किए जा रहे कार्यों और नवाचारों, जन जागरूकता अभियान आदि की जानकारी ली। बैठक के बाद सप्रे ने इंदौर में बायपास व अन्य जगहों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण भी किया। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। हेलमेट और सीट बेल्ट को बढ़ावा देना जरूरी पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि इंदौर में हेलमेट पहनने की आदत बढ़ाएं। सीट बेल्ट लगाने के संबंध में जागरूकता लाएं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। लोक परिवहन वाहन बढ़ाएं, ताकि सड़कों पर चलने वाले छोटे वाहनों की संख्या में कमी आए। पुलिस सहित सभी सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना तत्काल रूप से अनिवार्य करें। किसी की भी गलती से किसी निर्दोष की जान नहीं जाए न्यायमूर्ति सप्रे ने कहा कि इंदौर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्पबद्ध होकर कार्य करें। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या में कमी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जान महत्वपूर्ण है। यह प्रयास हो कि किसी की भी गलती से किसी निर्दोष की जान नहीं जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी संस्थाएं अपने कर्मचारियों को संस्था में आने-जाने के लिए बड़ी बसों या अन्य यात्री वाहन उपलब्ध कराएं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वाहनों की फिटनेस की निरंतर चेकिंग की जाए। ड्राइविंग टेस्ट में भी सख्ती बरतें। वाहनों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाए। वाहनों की ओव्हरलोडिंग को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। गड़ढों की तुरंत मरम्मत कराएं न्यायमूर्ति सप्रे ने कहा कि गड्‌ढों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। मानक स्पीड में वाहन नहीं चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस सख्ती से कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए संचालित राहवीर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी उन्होंने दिए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पहने और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाए। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात सुधार और सड़क सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास करें कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में इंदौर जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुधार के संबंध में किए जा रहे कार्यों और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर जिले में अभियान चलाकर यातायात सुधार और सड़क सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसे और अधिक गति देकर प्रभावी और परिणाममूलक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित होगा। वहीं सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वित प्रयास कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाएगी। वहीं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात सुधार और सड़क सुरक्षा के कार्यों को और अधिक बेहतर तथा प्रभावी बनाया जाएगा। जनजागरूकता अभियान को गति देकर विस्तारित किया जाएगा। इन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया न्यायमूर्ति सप्रे ने अपने भ्रमण की शुरूआत तेजाजी नगर ब्लैक स्पॉट्स से की। उन्होंने यहां अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह रालामण्डल, बेस्ट प्राइज के सामने बन रहे ओव्हर ब्रिज के समीप ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने होटल ग्रेंड शेरेटन के सामने के ब्लैक स्पॉट को देखा और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:47 am

बागपत में पोते ने की दादी की फावड़ा मारकर हत्या:मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी, मकान में अकेले रहती थी बुजुर्ग महिला

बागपत के पुसार गांव में एक 84 वर्षीय वृद्ध महिला की उसके रिश्ते के पोते ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान फूलवती उर्फ फुल्लो पत्नी बीर सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना गांव के एक युवक गौरव ने डायल 112 पर दी। मंगलवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, फूलवती के पति की 21 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी और वह अकेली अपने मकान में रहती थीं। उन्हें उनके जेठ उमराव का बेटा प्रेम खाना आदि देता था। प्रेम ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सूरज अर्धविक्षिप्त है और उसने ही अपनी रिश्ते की दादी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी सूरज को हिरासत में ले लिया है। दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि प्रेम झूठ बोलकर पुलिस का ध्यान भटकने का का प्रयास कर रहा है। घटनास्थल पर सीओ बड़ौत विजय कुमार भी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी सूरज कुमार राय को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:39 am

बिलासपुर के स्पा-सेंटरों में सैक्स रैकेट चलाने की आशंका:4 सेंटर में छापा, युवतियों के बैग तलाशे; संचालकों को सख्त चेतावनी

रायपुर, दुर्ग के स्पा सेंटरों में सैक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस अलर्ट है। 29 जुलाई को 2 अलग-अलग क्षेत्र के 4 सेंटरों में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की आशंका पर टीम ने एक साथ छापा मारा और वहां मौजूद स्टाफ और कर्मचारियों के बैग तलाशे। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के रजिस्टर और दस्तावेज चेक किए। संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वहां आने वाले ग्राहकों-स्टाफ की पूरी जानकारी रखा जाए। ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानिए कहां-कहां स्पा सेंटर में पहुंची पुलिस पुलिस अफसरों की टीम ने तारबाहर थाना क्षेत्र के द एलिमेंट स्पा (बंसीवाला बिल्डिंग), सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा), वहीं सरकंडा क्षेत्र के ईवा स्पा में छापामार कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने सभी सेंटरों के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की। सभी कर्मचारी भारतीय पाए गए। साथ ही ग्राहकों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज होने की जानकारी भी ली। कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत जांच के दौरान स्पा संचालकों व स्टाफ को चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध हरकत पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आने वाले हर एक ग्राहक और स्टाफ की जानकारी दस्तावेज सहित सुरक्षित रखने की अनिवार्यता बताई गई। पुलिस अफसरों ने कर्मचारियों को समझाइश देते हुए यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत बिलासपुर शहर में स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अक्सर ऐसे सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत एसएसपी रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर ऐहतियात के तौर पर जांच की गई, जिससे ऐसे प्रतिष्ठानों की पारदर्शिता बनी रहे और कोई अवैध कारोबार न पनप सके।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:37 am

विधायक गोलू शुक्ला को भाजपा संगठन ने लगाई फटकार:उज्जैन महाकाल मंदिर में पुत्र ने किया था विवाद; MLA ने कहा था- मैं बेटे के साथ

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारियों से विवाद के मामले पर मंगलवार को बीजेपी संगठन ने भोपाल में बुलाकर उन्हें फटकार लगाई है। मंगलवार सुबह विधानसभा पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला से जब मीडिया ने बेटे के उज्जैन मंदिर में किए गए विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- मैं अपने बेटे के साथ हूं। इस बयान के बाद गोलू शुक्ला को पार्टी संगठन ने तलब कर लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला को बेटे द्वारा किए गए विवाद के बाद दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की। जबरदस्ती घुसे गर्भगृह मेंविधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा पिछले रविवार की रात उज्जैन पहुंची थी। सावन के दूसरे सोमवार तड़के करीब ढाई बजे भस्म आरती के पट खुलने के बाद गोलू शुक्ला अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। बेटा रुद्राक्ष भी साथ था। मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परमिशन सिर्फ गोलू शुक्ला को दी गई थी। उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष जबरन घुस गया। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उसे धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। दोनों ने करीब 5 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। विधायक बोले- 5 लोगों की परमिशन थीमंदिर में विवाद के मामले पर रुद्राक्ष के पिता और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा- हमारे पास परमिशन थी। बिना परमिशन हम कोई काम नहीं करते। मंदिर प्रशासक और कलेक्टर ने 5 लोगों का परमिट दिया था। दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो हल्की-फुल्की कहासुनी हुई। तीन महीने पहले भी देवास के टेकरी माता मंदिर पर भी किया था विवादइंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने तीन महीने पहले देवास के टेकरी माता मंदिर पहुंचकर आधी रात को विवाद किया था। रुद्राक्ष जिन कारों के काफिले के साथ आधी रात में देवास की माता टेकरी पर पहुंचा था, उसमें से लाल बत्ती और हूटर लगी एक कार को उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया था। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की। इनमें से एक कार MP 13 ZD 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश चांदवानी की निकली। इसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची थी। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:36 am

पोस्टमार्टम हाउस में महिला डॉक्टरों की ड्यूटी:अधीक्षक बोले- दहेज हत्या, दुष्कर्म या संदिग्ध मौत मामले में महिला डॉक्टर मौजूद रहेंगी

प्रयागराज के SRN हाॅस्पिटल में 1 अगस्त से नियमों में बदलाव किया गया है। जिसमें अब पोस्टमार्टम हाउस में महिला डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगेगी। यह नई व्यवस्था महिलाओं और उनके परिजनों के लिए अधिक संवेदनशील और न्याय-संगत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाई गई है। पहले सिर्फ पुरुष डॉक्टर ही पोस्टमार्टम करते थे। नई व्यवस्था के तहत महिलाओं से जुड़े मामलों में विशेषकर दहेज हत्या, संदिग्ध मौतें और यौन हिंसा से संबंधित केसों में अब महिला डॉक्टर भी पोस्टमार्टम करेंगी। इसके अलावा सामान्य मामलों में भी रात के समय शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा। जिसमें डीएम की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। यह कदम समय पर जांच और न्याय सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। रात में होने वाले सभी पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही डॉक्टरों के पैनल की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। इससे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी। पोस्टमार्टम हाउस के अधीक्षक डाॅ राजीव रंजन ने कहा जिले के सीएचसी और पीएचसी में तैनात महिला डाॅक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार है। दहेज हत्या, दुष्कर्म की आशंका या महिला की संदिग्ध मौत जैसे संवेदनशील मामलों में महिला डॉक्टर की मौजूदगी अनिवार्य रहेगी और ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम दिन में ही किया जाएगा। इस नई व्यवस्था से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:36 am

पूर्वांचल विवि के 18 कोर्स में मेरिट पर प्रवेश:छात्र 8 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, कई विषयों में अभी सीटें रिक्त

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित 18 कोर्स में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र संबंधित विषय में दाखिले के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। पीयूकैट के संयोजक प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि कई विषयों में अभी सीटें रिक्त हैं। इनमें बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार, साइकोलॉजी, एमए, एमएससी मैथ, एमए, एमएससी सोशियोलॉजी और अप्लाइड एमए मास कम्यूनिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा डिप्लोमा वास्तुशास्त्र, डिप्लोमा इन वैदिक एस्ट्रोलॉजी और डिप्लोम इन वैदिक कर्मकांड में भी प्रवेश जारी है। एमएससी फिजिक्स और एमएससी जियोलॉजी में भी सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में एमटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक सीएसई, एमटेक पावर सिस्टम और एमटेक मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी प्रवेश चल रहा है। पीजी डिप्लोमा इन जेंडर एंड वीमेन स्टडी, एमटेक थर्मल इनर्जी और पॉलिटेक्निक कोर्स भी उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म दो प्रतियों में जमा करना होगा। साथ ही सभी आवश्यक शैक्षिक अंक-पत्र एवं प्रमाण-पत्र की छाया प्रति देनी होगी। माईग्रेशन/टीसी की मूल प्रति और केटेगरी प्रमाण-पत्र की मूल एवं छाया प्रति भी जरूरी है। प्रवेश के लिए तीन पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व संस्थान से चरित्र प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति भी आवश्यक है। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। छात्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके विभाग में संपर्क कर सीधे इन विषयों में प्रवेश ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं लेकिन किसी कारण से प्रवेश नहीं ले सके हैं, वे भी अब प्रवेश ले सकते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:34 am

मानसून में अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई:लखनऊ में 2 दिन अच्छी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का यलो अलर्ट

लखनऊ में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। दो दिन रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम ठंडा है। दिन में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन तक अच्छी बारिश और 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार शाम 5 बजे तक 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, मानसून में अब तक लखनऊ में सामान्य से 26 फीसदी कम बरसात हुई है। मंगलवार को सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई लखनऊ में देर रात तक 5.5 मिलीमीटर बरसात हुई। जबकि इस दिन सामान्य बारिश 10 मिलीमीटर होनी चाहिए। यानी सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई। 1 जून से अभी तक लखनऊ में कुल 226 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सामान्य बारिश का औसत 304.4 मिलीमीटर है। यानी सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है। लखनऊ में दो दिन अच्छी बरसात की संभावना मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी लखनऊ में दो दिन अच्छी बरसात के आसार हैं। आज मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर में बादलों की गरज चमक के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:29 am

दौसा जिले में जल संरक्षण का अभिनव प्रयास:PHED के 11 नाकारा एवं सूखे बोरवेल का रिचार्ज शाफ्ट से जल पुनर्भरण; पंचायती राज विभाग करवा रहा रिचार्ज

दौसा जिले में पंचायती राज विभाग नाकारा एवं सूख चुके बोरवेल का रिचार्ज शाफ्ट के माध्यम से जल पुनर्भरण कार्य करवा रहा है। सिकंदरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गंडरावा में चल रहे इस कार्य का निरीक्षण कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने किया और अधिकारियों को कार्य के सम्बन्ध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ एवं मुख्यमंत्री ने ‘वन्दे गंगा-जल संरक्षण अभियान’ के माध्यम से क्षेत्र को जल आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया था। उसी क्रम में पंचायती राज विभाग के माध्यम से जिले में पानी की समस्या को देखते हुए एक नई पहल की है। इसके तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के 11 नाकारा बोरवेल का चिह्नीकरण कर रिचार्ज शाफ्ट के माध्यम से पुनर्भरण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिकंदरा ब्लॉक में 4, बसवा में 3, बांदीकुई में 2 तथा दौसा एवं महवा में एक-एक नाकारा और सूखे बोरवेल को चिह्नित कर पुनर्भरण कार्य करवाया जा रहा है। जलग्रहण क्षेत्र में बनाए जाते हैं पुनर्भरण गड्डे एक्सइएन सीताराम मीना ने बताया कि सबसे पहले पुनर्भरण गड्डे बनाए जाते हैं, जो ऐसी कृत्रिम संरचना होती है जिससे पानी का जमीनी स्तर ऊंचा किया जा सकता है। पुनर्भरण गड्डों में संरचना पूर्ण होने के बाद कुओं की तरह खुली जगह नहीं होती है जिससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता है। यह गड्डे ऐसे स्थानों पर बनाये जाते हैं जहां पर्याप्त जलग्रहण क्षेत्र उपलब्ध हो, जमीन में पानी का रिसाव तेजी से हो, ट्यूबवैल, कुएं अथवा जमीन के नीचे बने स्टोरेज टैंक के पास हो तथा घाटीनुमा स्थान हो। पुनर्भरण के लिए जमीन के अन्दर पानी का तल, जमीन की सतह व इसके नीचे मिट्टी का प्रकार अति महत्वपूर्ण है। यदि सतही मिट्टी काली हो व इसके नीचे बालू मिट्टी हो तो यह पुनर्भरण के लिए उपयुक्त होती है। आधे से तीन मीटर व्यास के होते हैं गड्डे एक्सइएन ने बताया कि पुनर्भरण गड्डे आधे से तीन मीटर व्यास के हो सकते हैं। यदि जलग्रहण क्षेत्र पर्याप्त है व जल रिसाव की दर अधिक हो तो गड्डे बड़े आकार के बनाए जाते हैं। इन गड्डों की गहराई 2 से 3 मीटर रखी जाती है। जहां तक संभव हो गड्डों की गहराई बिखरी हुई चट्टानों तक या पोरस मिट्टी तक होनी चाहिए। गड्डों के अन्दर उल्टी फिल्टर सामग्री की तीन परत बिछायी जाती है। सबसे नीचे मोटी गिट्टी अथवा बोल्डर को एक तिहाई हिस्से में भरा जाता है, उसके बाद बारीक गिट्टी इसके दूसरे एक तिहाई हिस्से में भरी जाती है तथा इसके ऊपर तारों की बारीक जाली लगाकर शेष एक तिहाई हिस्से में मोटी रेत भर दी जाती है। गड्डों को बरसात का अत्यधिक जल आने वाले निचले स्थानों पर बनाया जाता है। भूजल ऊंचा करने की सस्ती संरचना उन्होंने बताया कि पुनर्भरण गड्डे जमीनी जल ऊंचा करने की काफी सस्ती संरचना है। गांव या शहर के हैंडपम्प व नलकूपों का जल जहां सड़क से बहता हुआ बेकार चला जाता है वहां भी छोटे आकार के गड्डे निर्मित कर जल को बचाया जा सकता है व हैंडपम्प एवं नलकूपों की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। पुनर्भरण गड्डों के जलग्रहण क्षेत्र में जीवाणु अथवा रासायनिक पदार्थ नहीं होने चाहिए तथा पुनर्भरण जल प्रदूषण मुक्त होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:28 am

कानपुर में खेल-खेल में बच्चे की मौत:जूता फैक्ट्री में धागा काटने वाला थ्रेड कटर सीने में लगा, दहशत में आरोपी बच्चा

कानपुर में खेल-खेल में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई। किशोर घर के पास ही एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर वह दूसरे साथी के साथ लपटा-झपटी कर रहा था । इसी दौरान दूसरे नाबालिग को पीछे से दबोचा तो उसने हाथ में मौजूद थ्रेड कटर से सीने पर मार दिया। जिससे किशोर वहीं गिर कर तड़पने लगा।मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट पंचर होने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पूरी घटना सिर्फ-खेल खेल में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सूचना पर परिवार के लोगों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। पूरा मामला चकेरी के पटेल नगर का है। दो बच्चों के साथ जूता फैक्ट्री में काम करता था किशोर पटेल नगर कच्ची बस्ती निवासी कल्लू दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार में पत्नी केवला और तीन बेटे सुखबीर, सुरजीत (15) और रंजीत हैं।कल्लू ने बताया कि 15 वर्षीय बेटा सुरजीत कुमार मोहल्ले में आकाश कुमार के जूते के अपर बनाने के कारखाने में काम करता था। वहां सुरजीत के साथ उसके साथ मोहल्ले के दो अन्य लड़के भी काम करते थे।मंगलवार की रात करीब आठ बजे सुरजीत 11 वर्षीय बालक और 13 साल के किशोर के साथ कारखाने में था। तीनों आपस में एक दूसरे के साथ खेल कर रहे थे। खेल-खेल में मारा थ्रेड कटर खेल-खेल में सुरजीत ने 11 साल के सहकर्मी व साथी को पीछे से दबोच लिया। इस दौरान खेल-खेल में 11 साल के बच्चे ने हाथ में लिये थ्रेड कटर को सुरजीत के सीने में मार दिया। जिससे सुरजीत मौके पर गिर गया।आनन-फानन कारखाना मालिक आकाश समेत परिजन सुरजीत को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरतीज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर चकेरी थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। घर से 50 मीटर की दूरी पर कारखानाबदहवास मां रो-रोकर बेटे की तारीफ कर रही थीं। उसे कभी आवाज देकर बुलातीं तो कभी याद कर बेहोश हो जातीं। मोहल्ले की अन्य औरतें उनको संभालने में जुटी रहीं। मां ने कहा कि बेटा बहुत मेहनती था। छोटी उम्र होने के बावजूद बड़ा काम करने से नहीं डरता था। घर से 50 मीटर की दूरी पर कारखाने में काम कर रहा था। खेल-खेल में घटना के बाद आरोपित बच्चा दहशत में एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कारखाने में साथी कर्मचारियों से पूछताछ और पुलिस की जांच में सामने आया है कि सिर्फ खेल-खेल में 11 साल के बच्चे से थ्रेड कटर सुरजीत के लगा है। इससे सुरजीत की मौत हो गई। आरोपी बच्चे को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसका दोस्त जो कुछ देर पहले उसके साथ हंस खेल रहा था, उसकी नासमझी भरी हरकत से मौत की नींद सो गया। आरोपित बच्चे के परिजन उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बच्चा हादसे के बाद गुमसुम हो गया। इसलिए दुर्घटना मान रही पुलिस एसीपी चकेरी ने बताया कि किसी भी हत्या के पीछे कोई न कोई वजह या मोटिव होना चाहिए। जबकि इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दूसरे बच्चों से भी बात की तो सभी ने बताया कि वह लोग खेल कर रहे थे। पुलिस को इसमें कोई मोटिव नहीं मिला है। यही कारण है कि पुलिस इसे दुर्घटना मानकर चल रही है। परिवार के लोग भी पूरी तरह से संतुष्ट हैं। ---------------ये खबर भी पढ़िएअखिलेश से शाह बोले-आतंकियों का धर्म देख दुखी मत होइए:लोकसभा में तीखी नोकझोंक; VIDEO में सपा प्रमुख के सरकार से 8 सवाल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दूसरे दिन मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच नोकझोंक हो गई। शाह ने अखिलेश से कहा, ‘आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।’ इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब अखिलेश की प्रधानमंत्री को लेकर जुबान फिसल गई। सपा प्रमुख ने शायरी पढ़ी और सरकार से 8 तीखे सवाल किए। VIDEO में देखिए पूरा घटनाक्रम...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:28 am

तेज बारिश के बाद सवाई माधोपुर शहर हुआ पानी पानी:रेलवे स्टेशन, रणथम्भौर की कुंडेरा रेंज सहित घरों में भरा पानी

सवाई माधोपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसके बुधवार रात एक बजे से यहां तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह 6 बजे तक जारी रहा। लगातार पांच घंटे की बारिश‌ ने‌ सवाई माधोपुर शहर में पानी ही पानी कर दिया। यहां पुराने शहर के सौरती बाजार, रैगर मोहल्ले, अंसारी मोहल्ले, हम्माल मोहल्ला, मिर्ज़ा मोहल्ला, ब्रह्मपुरी में घरों में पानी भर गया।‌

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:26 am

लुधियाना में युवक की धारदार हथियारों से हत्या:स्कॉर्पियो कार पर बदमाशों ने की फायरिंग,पैट्रोल डाल गाड़ी जलाई

पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं के कोठे शेरजंग में मंगलवार रात एक स्कॉर्पियो कार में सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने अटैक कर दिया। घायल युवक ने डीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। गाड़ी चला रहे युवक को जान से मारने के लिए हमलावरों ने गाड़ी पर फायरिंग भी की। वहीं कार पर पैट्रोल छिड़कर आग लगा दी। गनीमत रही कि युवक कार से बाहर निकल आया। युवक की गाड़ी में रखा उसका पिस्टल और दो मैगजीन भी जल गईं। मृतक युवक की पहचान जसकीरत सिंह जस्सा के रूप में हुई है। 2 वर्ष पहले मिली थी धमकी जस्सा पहले गांव अखाड़ा का रहने वाला था और हाल ही में कोठे शेर जंग में आकर बसा था। वह शेयर मार्केट का काम करता था। करीब 2 वर्ष पहले उसे धमकी भी आई थी जिसके बाद वह गांव छोड़ लुधियाना रहने चला गया था। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ वरिंदर सिंह और डीएसपी सिटी जसजोत सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस का कहना था कि ‘यूरिया की गाड़ी में आग लगाई गई है जबकि लोगों कह रहे है कि फायरिंग हुई है। लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ रही है। सोमवार को भी कमल चौक में खुलेआम फायरिंग हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। शहर में बिगड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर-पूर्व विधायक एस.आर कलेर पूर्व अकाली विधायक एस,आर कलेर ने कहा-शहर में बिगड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है। शहर के हालात पुलिस के बस से बाहर हो रहे हैं और यहां सरेआम शरारती लोग गोलियां चलाकर शहर में दहशत फैला रहे हैं। जगराओं का हर एक दुकानदार आज डर के माहौल में है और अपनी दुकान तक खोलने से डर रहा है । इलाके में पुलिस का नहीं बल्कि सरेआम गोलियां चलाने, लूट करने और स्नेचिंग करने वाले बदमाशों का ही राज है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:25 am

कोरबा में कुआं धंसने से पति-पत्नी और बेटा दबे:पंप निकालते वक्त हादसा, बारिश के कारण रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन; 2 महीने पहले खुदवाया था

कोरबा जिले में भारी बारिश के कारण एक कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दब गए। मंगलवार की इस घटना के बाद रात ढाई बजे तक SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन बारिश और अंधेरा ज्यादा होने के कारण इसे रोकना पड़ा। टीम आज फिर ऑपरेशन शुरू करेगी। मामला जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव का है। जानकारी के मुताबिक, छोटू राम श्रीवास (65), पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। 2 महीने पहले ही कुआं खुदवाया गया था। इस बीच मौसम विभाग ने आज मुंगेली, बेमेतरा और कबीरधाम इन तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 31 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। बलरामपुर में सकेतवा बांध में दरारें पड़ी बलरामपुर में भी लगातार बारिश के बाद सकेतवा बांध में दरारें पड़ गई हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंस गई है। भारी बारिश होने पर बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। इससे जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह, डूमरखोरका इन चारों गांव के 2000 लोग प्रभावित हो सकते हैं। जुलाई में 441 मिलीमीटर बारिश इस महीने की बात करें तो अब तक 441 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 24 जुलाई से 29 जुलाई तक 141 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई माह में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 436 MM पानी बरस चुका है। जून से अब तक 611.5 मिमी पानी बरसा छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 611.5 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 937.2 मिमी पानी गिरा है। बेमेतरा में सबसे कम 312.7 मिमी बारिश हुई है। लंबा रह सकता है मानसून मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है। जानिए इसलिए गिरती है बिजली दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाशीय बिजली से जुड़े कुछ तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी आकाशीय बिजली से जुड़े मिथ

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:25 am

आगरा में लुढ़का पारा, सुबह से छाये बादल:बारिश के बाद बदला मौसम, 24 घंटे में 5.7 डिग्री तापमान हुआ कम, आज दिन में हो सकती है बारिश

आगरा में मंगलवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 28 जुलाई को जहां दिन का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस था, वहीं 29 जुलाई को लुढ़क कर 30.6 डिग्री सेल्सियस रह गया। यानि 24 घंटे में तापमान में 5.7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया।बुधवार को भी सुबह से बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में एक या दो बार बारिश हो सकती है। 4 अगस्त तक बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। उमसभरी गर्मी से राहतआगरा में 26 से 28 जुलाई के बीच बारिश नहीं हुई थी। लगातार तीन दिन बारिश न होने की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई थी। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। मगर, 29 जुलाई को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहाना हो गया। देखें पिछले दिनों में तापमान की स्थिति... सामान्य से कम रहीं बारिश29 जुलाई को भले ही रुक-रुक कर कई बारिश हुई हो, फिर भी सामान्य से कम बारिश रही। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई का औसत 4.9 एमएम था। जबकि बारिश हुई 2.7 एमएम। यानि सामान्य से 45% बारिश कम हुई। पूर्वानुमान: 4 अगस्त तक बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, 4 अगस्त तक बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच बादल छाये रहेंगे और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि इस बीच में कुछ समय के लिए मौसम खुल भी सकता है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। देखें संभावित तापमान की स्थिति...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:21 am

कुशीनगर में डोल जुलूस के दौरान चाकूबाजी:फरमाइशी गीत को लेकर विवाद में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

कुशीनगर के पड़रौना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात डोल जुलूस के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। दरबार रोड स्थित छुछिया गेट के पास हुई इस घटना में शहर के रहने वाले सागर (18) की मौत हो गई। अंशुमान पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। नागपंचमी के अवसर पर शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी से निकले डोल जुलूस में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। सागर के पेट और अंशुमान की पीठ पर चाकू लगा। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां सागर की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जंगल चौरिया और शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी के युवकों के बीच तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को जुलूस में गाने की फरमाइश को लेकर बात बिगड़ गई। मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह के अनुसार, घटना रात 9:30 बजे जटहां रोड पर हुई। मृतक संजय कुमार राधा कृष्ण कालोनी का रहने वाला था। घायल अंशु पटेल भटवलिया का निवासी है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:19 am

झज्जर में आज पहुंचेंगे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा:परिवेदना समिति की बैठक में 15 शिकायतें शामिल, होगी सुनवाई

झज्जर में आज बुधवार को परिवेदना समिति की बैठक आयोजित होगी। जिले के नागरिकों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए लघु सचिवालय संवाद भवन में बैठक का आयोजन होगा। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे। वहीं आज की शिकायतों के जल्द निपटारे और समाधान के लिए शिकायतों से संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आज की बैठक में 15 शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। परिवेदना समिति की बैठक की जानकारी देते हुए सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक शिकायत पर आवश्यक विचार-विमर्श कर कार्रवाई की जा सके। 15 शिकायतों की होगी सुनवाई सीटीएम ने बताया कि लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच हैं, जो शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को मजबूत करती हैं। वहीं सीटीएम ने बताया कि आज की बैठक में 15 शिकायतों को शामिल किया गया है जिनकी सुनवाई होगी और त्वरित समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:19 am

कोटा में आज इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी:विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे का शटडाउन

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव मेंटेनेंस का काम जारी है। इसी के चलते आज चंद्रेसल मैन रोड, पार्वतीपुरम, राम सरोवर कॉलोनी, भारत विहार, देवनारायण मंदिर के पास, अब्दुल कलाम आवास योजना, सुभाष नगर पीएचईडी, पोरवाल गार्डन के इलाकों की 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण बिजली बंद रहेगी

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:14 am

ड्रग्स तस्कर को बाड़मेर शहर से किया गिरफ्तार:2 माह से काट रहा था फरारी; टॉप-10 आरोपियों में शामिल

बाड़मेर जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने ऑपरेशन धरकर भर अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को 2 माह में गिरफ्तार किया है। थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल है। फिलहाल आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी की ओर से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान धरकरभर चलाया जा रहा है। ग्रामीण थाना पुलिस ने संभावित ठिकानों दबिशें दी गई। लेकिन आरोपी पकड़ने में नहीं आया। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 2 माह से फरार व थाना स्तर के टॉप-10 चिहिंत किया गया। तकनीकी आधार पर आरोपी महाबार रोड होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी भाखर सिंह पुत्र कानसिंह निवासी वांकलपुरा, महाबार बाड़मेर को महाबार रोड़ से डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई में ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण, कांस्टेबल बाबुराम, रतनसिंह,उगमसिंह शामिल रहे। 2 माह से था फरार कोतवाली पुलिस ने 30 मई 2025 को कार्रवाई करते हुए 11 ग्राम 51 मिलीग्राम स्मैक जब्त की थी। इस मामले में आरोपी भाखरसिंह फरार चल रहा था।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:10 am

नेपाल ले जाकर नाबालिक को बेचने की साजिश:सोनौली बॉर्डर पर SSB ने महिला को पकड़ा, लड़की को सुरक्षित बचाया

भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने मानव तस्करी की एक कोशिश को नाकाम किया है। एक महिला नेपाल में नौकरी का झांसा देकर एक नाबालिक लड़की को सीमा पार कराने की फिराक में थी। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ। इसके बाद गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला नाबालिक को नेपाल ले जाकर बेचने की साजिश रच रही थी। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया। नाबालिक लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है। मामले की जांच में SSB की टीम जुटी हुई है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। महिला को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। सीमा पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बल लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। इससे मानव तस्करी जैसे अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:10 am

गुना के कलोरा डैम के टूटने की आशंका:वेस्ट बीयर 10 फीट तक टूटी; एमपी-राजस्थान के 11 गांवों में अलर्ट, एहतियातन सेना बुलाई

मंगलवार को जिले में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार बारिश के कारण बमोरी इलाके के कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूट गई है। बांध टूटने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सावधानी के तौर पर बबीना से सेना की टुकड़ी बुलाई है। 12 घंटों में हुई 9 इंच से अधिक बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। जिले के लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। नानाखेड़ी इलाके में सड़कों पर पांच फीट तक पानी भर गया है। आठ गांवों में भरा पानी, SDERF तैनात सोमवार-मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद बमोरी इलाके में स्थित कलोरा बांध की वेस्ट बीयर लगभग 10 फीट तक टूट गई। इससे आसपास के गांवों में पानी भर गया। प्रभावित गांवों में सिंगापुर, तुमड़ा, कुड़का, बंधा, उमरधा, बनियानी और राजस्थान सीमा से लगे मामली और बिलोदा शामिल हैं। प्रशासन ने जलमग्न क्षेत्रों से ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसडीएम शिवानी पांडे ने मौके का जायजा लिया। स्थिति से निपटने के एसडीईआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। कलोरा बांध टूटने की आशंका, NDRF और सेना तैनात कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूटने के बाद अब पूरे बांध के टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांवों के जलमग्न होने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर NDRF और सेना को बुला लिया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में ग्रामीणों को रेस्क्यू करने की आवश्यकता पड़ सकती है। NDRF की टीम ग्वालियर से और सेना की टुकड़ी बबीना से गुना पहुंच गई है। पहले से ही बांध की वेस्ट बीयर के 10 फीट तक टूटने से आसपास के सिंगापुर, तुमड़ा, कुड़का, बंधा, उमरधा, बनियानी और राजस्थान सीमा से लगे मामली और बिलोदा गांवों में पानी भर गया है। बता दें कि बांध की क्षमता 100 हैक्टेयर है। 1956 में बना था तालाब फतेहगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा पर स्थित कलोरा तालाब की वेस्ट बीयर टूटने से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। 1956 में निर्मित यह तालाब बमोरी इलाके के प्राचीन जलाशयों में से एक है। जल भराव क्षमता 4.74 MCM इस तालाब की जल भराव क्षमता 4.74 MCM है। यह पाड़ोन इलाके के कई गांवों में सिंचाई का प्रमुख स्रोत है। वर्तमान में बांध के पूरी तरह टूटने की आशंका को देखते हुए NDRF और सेना की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। आसपास के गांवों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कलोरा बांध: 11 गांवों में अलर्ट, 3,550 ग्रामीणों को किया सतर्क बांध के टूटने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गुना जिले के आठ और राजस्थान के तीन गांवों में अलर्ट जारी किया है। इन गांवों में रहने वाले 3,550 ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। इन गांवों में अलर्ट जारी किया गया है... गुना जिले के गांव राजस्थान के गांव प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए NDRF और सेना की टीमों को तैनात कर रखा है। देखिए मौके की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:09 am

लखनऊ टुडे, 30 जुलाई - आपके काम की खबर:सीएम करेंगे युवा कॉन्क्लेव का शुभारंभ, अवध बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना होगी

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 30 जुलाई दिन बुधवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:09 am

रोहतक में 41 सेंटरों पर होगी एचटेट की परीक्षा:2 दिन धारा 163 लागू, सेंटर पर परीक्षार्थियों की संख्या होगी 312

रोहतक में एचटेट की परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से 41 सेंटर बनाए गए है, जिनके आसपास धारा 163 को लागू किया गया है। आज व कल होने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सीईटी की तरह एचटेट का भी सफल आयोजन करवाने का प्रयास है। एचटेट की परीक्षा के दौरान बुधवार सांयकालीन सत्र में लेवल तीन की परीक्षा होगी, जिसके लिए 27 सेंटर बनाए गए है। हर सेंटर पर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में सीईटी की तरह ही मंगलसूत्र पहनकर जा सकते है, जबकि अन्य बाकी चीजों पर रोक रहेगी। सारी चीजें एडमिट कार्ड में भी लिखी हुई है। परीक्षा केंद्रों में 2 दिन रहेगा अवकाश डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से एचटेट की परीक्षा ली जा रही है, जिसके लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर दो दिन का अवकाश घोषित किया है। परीक्षा के दौरान सेंटरों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 31 जुलाई को होगी लेवल दो व एक की परीक्षा एचटेट के लिए लेवल दो व एक की परीक्षा 31 जुलाई को करवाई जाएगी। लेवल दो के लिए 41 सेंटर बनाए गए है, जिनमें 190 से 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं लेवल एक के लिए मात्र 15 सेंटर बनाए गए है, जिसमें भी 105 से 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेवल दो की परीक्षा सुबह के सत्र व लेवल एक की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:09 am

CGPSC भर्ती घोटाला...योग्य कैंडिडेट्स को नियुक्ति देने का आदेश:भर्ती में सिलेक्ट 60 प्रतियोगियों ने लगाई याचिका, हाईकोर्ट बोला- 2 महीने में जारी करें आदेश

CGPSC 2021 की परीक्षा घोटालों के कारण विवादों में रही लेकिन इसमें चयनित योग्य और बेदाग अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि CBI जांच में अब तक जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं की है। उन्हें 60 दिनों के भीतर नियुक्ति दी जाए। बता दें कि परीक्षा में चयन के बाद भर्ती से वंचित 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है, कि सभी उम्मीदवारों की जॉइनिंग CBI जांच और हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहेगी। कई अभ्यर्थियों ने बनाई थी मेरिट सूची में जगह दरअसल, CG-PSC ने 26 नवंबर 2021 को 171 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, लेखाधिकारी, जेल अधीक्षक, नायब तहसीलदार समेत 20 सेवाओं में सीधी भर्ती होनी थी। 11 मई 2023 को नतीजे घोषित किए गए। चयन प्रक्रिया में शामिल कई अभ्यर्थियों ने अंतिम मेरिट सूची में जगह बनाई। लेकिन, रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में धांधली और पीएससी के अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों व नेताओं के रिश्तेदारों के चयन होने के बाद मामला विवादों में आ गया। हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति फिर CBI जांच पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता ननकीराम कंवर ने भर्ती घोटाले को उजागर करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने ऐसे अधिकारी और नेताओं के रिश्तेदारों की सूची सौंपी, जिसमें उनके रिश्तेदारों का चयन कर उन्हें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित अन्य पद दिए गए। हाईकोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते जांच के आदेश दिए। इसके बाद राज्य सरकार ने जांच कराई। फिर बाद में CBI को जांच की घोषणा की। इधर, CBI जांच के चलते नियुक्ति आदेश रोक दिए गए। चयन से वंचित कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका नियुक्ति रोके जाने का सीधा असर उन अभ्यर्थियों पर हुआ, जिनका चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर हुआ था। साथ ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है। इस पर भर्ती से वंचित 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनका कहना था कि योग्यता के बलबूते चयनित पर उनका चयन हुआ है। ऐसे में नियुक्ति नहीं देना अन्याय और अवैधानिक है। हाईकोर्ट बोला- बेदाग अभ्यर्थियों के भविष्य से नहीं खेला जा सकता हाईकोर्ट के जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की सिंगल बेंच सुनवाई की और कहा कि कुछ अभ्यर्थियों के खिलाफ आरोप हैं, जबकि बाकी के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं है। ऐसे में पूरी चयन सूची को दूषित मानकर सभी की नियुक्ति रोकना न केवल असंवैधानिक है बल्कि अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन भी है। इस तरह से बेदाग व योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा कि नियुक्तियां CBI जांच और हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होंगी। अगर भविष्य में कोई विपरीत तथ्य सामने आता है तो सरकार सेवा समाप्त कर सकती है। राज्य सरकार ने कहा- अनियमितता की आशंका राज्य सरकार ने कोर्ट में तर्क दिया कि चयन प्रक्रिया में व्यापक अनियमितता बरती गई है। CBI की जांच चल रही है, जिसमें और भी गड़बड़ी सामने आने की आशंका है, इसलिए नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन, कोर्ट ने यह तर्क अस्वीकार करते हुए कहा कि जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ कोई शिकायत या जांच नहीं है, उनके भविष्य से नहीं खेला जा सकता। पीएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि आयोग का कार्य केवल चयन सूची जारी करने तक सीमित है, जबकि नियुक्ति आदेश जारी करने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। बता दें कि हाईकोर्ट ने 2 मई को सुनवाई पूरी होने के बाद इस केस में फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसमें, 29 जुलाई को फैसला देते हुए आदेश जारी किया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:08 am

लहार से गायब दो छात्र राजस्थान के बारां में मिले:घर से स्कूल के लिए निकले थे, बोले- किसी ने कुछ सुंघाकर बेहोश किया

भिंड जिले के लहार कस्बे से सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्र मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकले, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं। जब दोनों शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवारों ने तलाश शुरू की और लहार थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। लहार के गल्ला मंडी इलाके में रहने वाले राजा उर्फ आर्यन त्रिपाठी (पुत्र स्व. बड़ेलाल महते) अपने दोस्त अनिकेत शर्मा (पुत्र विष्णु शर्मा) के साथ करीब साढ़े 10 बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे। जब शाम 6 बजे तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हुए। स्कूल प्राचार्य और स्टाफ से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों छात्र स्कूल पहुंचे ही नहीं थे। उनके सहपाठियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ग्वालियर समेत कई जगहों पर की गई खोजरातभर दोनों छात्रों के परिवारजनों और परिचितों ने लहार, ग्वालियर और आसपास के जिलों में खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इस दौरान परिवारजन सो नहीं सके और लगातार इधर-उधर भटकते रहे। राजस्थान के बारा में सड़क पर मिलेइसी बीच जानकारी मिली कि राजस्थान के बारा जिले की कोतवाली पुलिस ने दो किशोरों को रात में सड़क पर घूमते देखा और थाने ले गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें सुंघाकर बेहोश कर दिया था। वे कैसे वहां पहुंचे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। राजा त्रिपाठी के दादा से संपर्क कर दी गई सूचनाबारा पुलिस ने राजा उर्फ आर्यन त्रिपाठी के दादा महेश महते से संपर्क कर बच्चों की जानकारी दी। जैसे ही यह सूचना मिली, लहार थाना पुलिस भी हरकत में आई। लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों छात्र राजस्थान के बारा जिले में सुरक्षित मिले हैं और पुलिस व परिजन उन्हें लेने रवाना हो गए हैं। फिलहाल छात्र सुरक्षितदोनों छात्रों का लहार से सीधे राजस्थान पहुंचना और बेहोशी की बात करना अब जांच का विषय है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि क्या यह अपहरण, साजिश या भागने की कोई कोशिश थी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:03 am

HTET की परीक्षा आज:399 परीक्षा केन्द्रों पर लेवल-3 का एग्जाम, 1.20 लाख अभ्यार्थी होंगे शामिल, 220 उड़नदस्ते गठित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के सफल संचालन के लिए सभी पुख्ता प्रबन्ध व आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर कड़े उपाय किए हैं। उन्होंने बताया कि कल यानि 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 399 परीक्षा केंद्रों पर संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 1 लाख 20 हजार 945 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षा का समय सायंकालीन सत्र में 3 से साढ़े 5 बजे तक रहेगा। 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 673 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा 280 केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से साढ़े 5 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बॉयोमैट्रिक आदि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दो प्रतियों अर्थात केन्द्र प्रति व अभ्यर्थी प्रति का रंगीन प्रिन्ट लिया जाना है तथा ऑनलाइन आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दोनों प्रतियों पर लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है। परीक्षा केंद्रों पर लगाए सीसीटीवीउन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी परीक्षा देंगे, जिसकी लाइव मॉनिटरिंग बोर्ड में स्थापित हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाएगी। यदि अभ्यर्थी की नकल में संलिप्तता पाई जाती है तो तुरन्त प्रभाव से केस दर्ज किया जाएगा। परीक्षा के नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं जिला उपायुक्त द्वारा नियुक्त एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर धारा-163 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाइन नं 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सएप नं 8816840349 रहेंगे।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 8:03 am

वन विभाग के लिपिक इरफान की बरेली में पिटाई, VIDEO:पहले भी डिप्टी डायरेक्टर के स्टेनो से की थी मारपीट

पीलीभीत के सामाजिक वानिकी प्रभाग में तैनात लिपिक इरफान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बरेली में इरफान की लाठी-डंडों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इससे पहले भी इरफान का नाम चर्चा में आया था। उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के स्टेनो के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। मारपीट की घटना 10 जून को हुई थी। उस दिन आरोपी युवक वृक्ष संबंधी पत्रावली की जानकारी लेने डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। प्रभारी आशुलिपिक प्रमोद कुमार द्वारा पत्रावली जांच के लिए आगे भेजने की बात कहने पर दो युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं, उन्होंने मारपीट भी की और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुँचाया। शोरगुल सुनकर जब अन्य कर्मचारी मौके पर आए तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इस मामले में कोतवाली पुलिस में दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में सामने आया कि मारपीट करने वाले दोनों युवक लिपिक इरफान के सगे भाई हैं। दोनों ठेकेदारी का कार्य करते हैं। अब बरेली में इरफान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चर्चाएं हैं कि आखिर लिपिक की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई किस वजह से हुई। हालांकि जब इस मामले पर इरफान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:56 am

मंदिर के पास श्मशान भूमि बनाने का विरोध:बदायूं के सतेती गांव में ग्रामीणों ने सीएम को पत्र लिखकर स्थान बदलने की मांग की

बदायूं के तहसील बिल्सी क्षेत्र के गांव सतेती की पट्टी सुकाल में प्राचीन मंदिर के पास श्मशान भूमि बनाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान भूमि मंदिर के पास नहीं होनी चाहिए। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक सामूहिक पत्र भेजा है। उन्होंने मांग की है कि श्मशान भूमि का निर्माण मौजूदा प्रस्तावित स्थल की बजाय किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर कराया जाए। ग्राम पंचायत द्वारा श्मशान भूमि को गांव के प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर के पास बनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस फैसले से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस प्राचीन मंदिर के पास प्रख्यात बाबा भगवानदास जी की समाधि भी है। यह मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। यहां नियमित पूजा-पाठ, कीर्तन, सांस्कृतिक आयोजनों के अलावा भंडारे के आयोजन होते रहते हैं। बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि परंपरागत रूप से दाह संस्कार गांव में अलग स्थान पर किया जाता रहा है। उस स्थान को यहां सदैव से ही श्मशान स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि मंदिर के निकट श्मशान का निर्माण न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाएगा, बल्कि सामाजिक टकराव की स्थिति भी उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने मांग की है कि श्मशान भूमि का निर्माण किसी दूरस्थ, शांत, परंपरागत और विवाद रहित भूमि पर कराया जाए। शिकायत करने वालों में प्रधान सतेती इंछा कमला शर्मा, उनेश शर्मा, अंकित कुमार, सचिन कुमार, देवेंद्र पाल सिंह, राहुल कुमार, संजय सिंह, भूरे सिंह, राजेश पाल, रनवीर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:56 am

BHU सीनियर प्रोफेसर के दोनों हाथ में 3 फैक्चर:प्रोफेसर्स-छात्रों का कैंपस में सुरक्षा को लेकर विरोध, आरोपियों को ट्रेस कर रही पुलिस

बीएचयू में तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर कैंपस में दिनदहाड़े बदमाशों ने रॉड से हमला कर दोनों हाथ तोड़ दिए। उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। दूसरे तक 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के न पकड़े जाने से नाराज 200 से अधिक प्रोफेसर्स सिंहद्वार पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने 24-48 घंटे पर वक्त मांग जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। अब सबसे पहले समझते हैं क्या था पूरा मामला कला संकाय स्थित तेलुगु विभाग के अध्यक्ष प्रो. चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति को एक साल से कुछ ज्यादा का समय बचा हुआ है। सोमवार की शाम साढ़े छह बजे के आसपास प्रो. मूर्ति विभाग से बृजएन्क्लेव कॉलोनी स्थित अपने घर के लिए बाइक से रवाना हुए। उन्होंने बताया कि भोजपुरी अध्ययन केंद्र से बिरला चौराहे की तरफ बढ़ते ही दो युवकों ने अपनी बाइक उनके पीछे लगा दी। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने रॉड से उनके दाहिने हाथ पर प्रहार कर दिया। प्रो. मूर्ति ने बाइक रोकी तो युवक घूमकर आया और दूसरे हाथ पर भी रॉड से मारा। प्रो. मूर्ति सड़क पर गिर पड़े और मदद के लिए चिल्लाने लगे। चौराहे के आसपास मौजूद कुछ छात्र दौड़े तो बाइक सवार भाग निकले। हमले में प्रो. मूर्ति के दोनों हाथ टूट गए हैं। बाएं हाथ में मल्टिपल फ्रैक्चर है। ट्रॉमा सेंटर में उनका ऑपरेशन कराया गया। अब जानते हैं बीएचयू के प्रोफेसर ने क्या कहा.. असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील ने कहा - हम सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो मेंन गेट से आने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग की जाए। इसके अलावा विश्वविद्यालय में भी हर चौराहे पर एक प्राक्टोरियल बोर्ड का सदस्य मौजूद रहे। सिंह द्वार पर विरोध के दौरान छात्रों ने ज्ञापन देते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अध्यापकों पर हमला हुआ है लेकिन कोई मजबूत कार्रवाई नहीं हुई है जिससे हम सभी काफी आक्रोशित हैं। ज्ञान प्रकाश ने कहा - तेलुगु विभाग के विभागाध्यक्ष का रिटायरमेंट सिर्फ 6 माह बचा हुआ है। अराजक तत्वों द्वारा उन्हें मर गया उनका हाथ टूट गया है। 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएचयू प्रशासन में जो लोग बैठे हैं वह भी अध्यापक हैं और अध्यापक हम भी हैं लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अगले 24 से 48 घंटे में बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो सभी अध्यापक बड़ा आंदोलन करेंगे। आरोपियों की हो चुकी है पहचान,कभी भी पुलिस कर सकती है गिरफ्तार एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि हमले की जनाकारी मिलते ही पुलिस ने घायल प्रफेसर से बात की। उन्होंने हमलावरो और घटना स्थल और घटना के समय का पूरा डिटेल लिया गया है। पुलिस बीएचयू प्रोक्टोरियल टीम के साथ मिल कर हमलावरों के पहचान की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कुछ की पहचान भी हो गई है हम जल्द ही हमलावरों तक पहुंच जाएंगे और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। CCTV खराब, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जिस स्थान पर प्रोफेसर पर हमला हुआ उसके 300 मीटर आगे बिरला चौराहे का कैमरा क्षतिग्रस्त है। पुलिस को सीसीटीवी फोटो निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि आरोपियों सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा। हालांकि पुलिस ने कुछ युवकों की पहचान कर ली है जल्दी उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस पूरे मामले के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा इंटेलिजेंस भी पूरे कैंपस में एक्टिव है। अब जानिए कैसे होती है बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था बीएचयू परिसर में चौकस सुरक्षा व्यवस्था रहे, इसके लिए सालाना करीब 10 करोड रुपये खर्च किए जाते हैं। परिसर में 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी हैं‌‌। वहीं जब आईआईटी मामला हुआ तो बीएचयू कैंपस में परिसर के सिक्योरिटी प्लान के मुताबिक बीएचयू 375 कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। चिह्नित 90 स्पॉट पर इन्हें इंस्टॉल करना था। मुख्य मार्गों पर दोनों तरफ की लेन पर निगरानी के लिए अलग कैमरे लगने की बात कही गई। हालांकि यह सभी प्लानिंग कागज पर रही धरातल पर आज भी बीएचयू कैंपस के प्रमुख चौराहों के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब है। विभागों से मांगा गया है सीसीटीवी का डिटेल चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में सभी विभागों से उनके विभाग में सीसीटीवी लगवाने के लिए पत्र भेजा गया है। कुछ विभागों ने इस पर पहल की है और सीसीटीवी लगवा लिया है। वहीं कुछ विभागों ने अभी या तो सीसीटीवी नहीं लगवाया है या फिर उसकी मरम्मत ठीक से नहीं करवाया है। ऐसे में जब उसे विभाग में कोई घटना होती है तो उसका वीडियो प्राप्त करने में काफी दिक्कत होती है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:55 am

अलीगढ़ के परिवार पर हमला:बागपत में रटोल कस्बे के पास मारपीट और गाड़ी तोड़फोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

बागपत की खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ के एक परिवार पर हमला करने और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटोल कस्बे की है। पीड़ित जुनैद ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ अलीगढ़ से रटोल में अपने रिश्तेदारों के यहां आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवक ड्रोन देखे जाने की सूचना पर पहरा दे रहे थे। इन युवकों ने जुनैद की गाड़ी को रोक लिया। काफी समझाने के बावजूद युवकों ने उनकी एक न सुनी। आरोपियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और परिवार के साथ मारपीट की। किसी तरह जुनैद और उनका परिवार वहां से भागकर अपनी जान बचा सके। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने रटोल निवासी उबैदुल्ला और समरान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:55 am

अम्बेडकरनगर में मनरेगा के तहत बनेंगे 47 नए अन्नपूर्णा भवन:जिले के सात ब्लॉकों में आधुनिक तकनीक से युक्त अनाज भंडारण केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू

अम्बेडकर नगर जिले के सात ब्लॉकों में मनरेगा योजना के तहत आधुनिक तकनीक से युक्त अन्नपूर्णा भवन (गोदाम) का निर्माण किया जाएगा। इन अनाज भंडारण केंद्रों पर दुकानदार अपने अनाज को सुरक्षित रख सकेंगे। वे बोरियों में चावल और गेहूं जमा कर सकेंगे। प्रत्येक अन्नपूर्णा भवन में दो दुकानें बनेंगी। स्मार्ट लाइट से सुसज्जित होने के कारण ये अन्नपूर्णा भवन अन्य गोदामों से अलग दिखाई देंगे। इससे पहले जिले में 75 अन्नपूर्णा भवन बनाने का लक्ष्य मिला था। इनमें से कई अभी पूर्ण नहीं हुए हैं। अब दोबारा 47 अनाज भंडारण केंद्रों के निर्माण का नया लक्ष्य मिला है। पूर्ति विभाग और मनरेगा के सहयोग से इन केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन भवनों को विशेष रूप से सजाया जाएगा। इनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायकों के चित्र भी लगाए जाएंगे। अन्नपूर्णा भवन मनरेगा योजना के तहत खाद्यान्न वितरण को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं। इनके निर्माण की कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत है। यह परियोजना मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पूरी की जाएगी। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में अन्नपूर्णा भवनों का वितरण इस प्रकार है - जलालपुर में 7, भियांव में 5, अकबरपुर में 4, भीटी में 13, कटेहरी में 7, रामनगर में 6 और जहांगीरगंज में 5 भवन बनाए जाएंगे। डीसी मनरेगा विजय अस्थाना ने बताया कि जिले में पहले से 75 अनाज भंडारण केंद्र बनाने का लक्ष्य था। इनमें कई स्थानों पर काम चल रहा है और कई जगहों पर काम पूरा हो गया है। अब सात ब्लॉकों में 47 नए अनाज भंडारण केंद्र बनाने का पत्र प्राप्त हुआ है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:55 am

इंदौर में लिवर देकर पिता को नई जिंदगी देगी बेटी:आज होगा लिवर ट्रांसप्लांट, पिता की सेवा के लिए नेहा ने छोड़ा अपना व्यवसाय

इंदौर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जिसमें 55 वर्षीय पिता राजेंद्र जैन के लिए उनकी अविवाहित बेटी नेहा लिवर का हिस्सा डोनेट करेगी। जैन ने देश के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। कुछ समय पहले डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि अब उनकी जान सिर्फ लिवर ट्रांसप्लांट से ही बचाई जा सकती है। इसके बाद परिवार ने SOTTO (स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। मुश्किल की इस घड़ी में बेटी नेहा ने आगे बढ़कर पिता की जिंदगी बचाने का फैसला लिया। करीबी लोगों के मुताबिक नेहा ने मेहनत से खुद का व्यवसाय खड़ा किया और सफलता पाने के बाद वह अब अपने पिता की सेवा में जुटी है। डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि खून के रिश्ते में ऑर्गन डोनेशन ज्यादा उपयुक्त होता है। नेहा ने बिना हिचक मंजूरी दी और बुधवार को डॉक्टरों की टीम उसके लिवर का कुछ हिस्सा लेकर ट्रांसप्लांट करेगी। काउसलिंग के बाद जांचें हुईं पूरी डॉक्टरों की टीम ने पिता-पुत्री सहित परिवार की काउंसलिंग की। उसकी सहमति के बाद पिछले दिनों पिता-पुत्री की ट्रांसप्लांट संबंधी कई जांचें हुईं। इसमें सारे पैरामीटर्स सही पाए जाने पर लीगल प्रोसेस पूरी की गई। इसके बाद बुधवार सुबह ट्रांसप्लांट प्लान किया गया है। ट्रांसप्लांट की प्रोसेस में कई घंटे लगेंगे। इसके बाद दोनों को आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद करीब 10 दिनों तक लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। इनकंपेटिबल प्रोसेस से ट्रांसप्लांट होगा लिवर जानकारी के मुताबिक लिवर ABO इनकंपेटिबल प्रोसेस से ट्रांसप्लांट होगा। इसमें हैदराबाद के लिवर ट्रांसप्लांट एक्सपर्टस भी शामिल रहेंगे। हालांकि इस केस में अभी परिजन और डॉक्टर्स का कहना है कि वे कुछ दिनों बाद मीडिया से केस हिस्ट्री और ट्रांसप्लांट को लेकर पूरी जानकारी साझा करेंगे। बता दें कि यह जटिल प्रक्रिया है। इसमें पेशेंट के खून को दवा और मशीन द्वारा ट्रांसप्लांट के लिए तैयार किया जाता है। 500 से ज्यादा बॉडी फंक्शन्स जुड़े हैं लिवर से हेल्थ जरनल जॉन हॉपकिन्स मेडिसिन के मुताबिक लिवर हमारे शरीर में ज्यादातर केमिकल्स के लेवल को कंट्रोल करता है। यह पित्त बनाता है, जो फैट को पचाता है और अपशिष्ट बाहर निकालता है। पेट और आंतों से गुजरने वाला सारा ब्लड लिवर से होकर गुजरता है। लिवर इस खून को फिल्टर करता है और इसे संतुलित बनाता है। खराब लाइफ स्टाइल के कारण खराब होता है लिवर यह खाने से पोषक तत्व अवशोषित करता है। जो न्यूट्रिएंट्स शरीर के काम के हैं, उन्हें शरीर के जरूरी हिस्से तक भेज देता है। बाकी बचे पोषक तत्वों को स्टोर कर लेता है। ऐसे छोटे-बड़े 500 कामों की जिम्मेदारी अकेला लिवर संभालता है। हमारी दिनचर्या और खानपान इसे अक्सर नुकसान ही पहुंचा रहे होते हैं। लिवर के पास खुद को रि-जेनरेट करने की क्षमता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिवर के पास खुद को रि-जेनरेट करने की क्षमता होती है। यह 90% तक डैमेज होने के बाद भी अपने मूल स्वरूप में लौट सकता है। उसमें भी कमाल की बात यह है कि अगर इसे मन मुताबिक कंडिशन मिल जाए तो इसे खुद को रि-जेनरेट करने में मात्र 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है। इंदौर में पिछले साल नाबालिग बेटी ने पिता को किया था लिवर डोनेट इंदौर में पिछले साल इंदौर के शिवनारायण बाथम (42) का लिवर फेल हो गया था। उनकी कंडिशन काफी क्रिटिकल थी। डोनर नहीं मिलने पर नाबालिग बेटी प्रीति ने कहा था कि वह पिता को लिवर देना चाहती है। उसकी उम्र 18 साल से दो महीने कम होने के चलते डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट में कानूनी अड़चन बता दी थी। इस पर नाबालिग ने 13 जून 2024 को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने लिवर डोनेट करने की मंजूरी दी थी। फिर प्रीति ने लिवर का हिस्सा डोनेट किया था। सफल सर्जरी के बाद दोनों को आईसीयू में रखा गया था। पिता को लिवर डोनेट करने वाली प्रीति प्रदेश की पहली नाबालिग डोनर है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:52 am

रायपुर में पेट्रोल-पंप में कैश से भरे बैग की लूट:चोरी की बाइक से आया, रेकी की, फिर बैग छीनकर भागा; गिरफ्तार

राजधानी रायपुर के रायपुरा स्थित पेट्रोल पंप में कैश से भरे बैग की लूट हुई है। 17 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे महिला कर्मचारी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी में तैनात थी। तभी एक लुटेरा चोरी की बाइक में आया और पेट्रोल डलवाने के बाद महिला के पास रखे बैग को छीनकर भाग गया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का हैं। आसपास की CCTV देखने के बाद आरोपी पकड़ा गया है। वह सिविल लाइन का रहने वाला है। आरोपी ने लूट से पहले रेकी की थी। उसके कब्जे से नगदी और बाइक समेत 50 हजार का माल बरामद हुआ है। चोरी से पहले रेकी की डोमेश्वरी साहू ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा में रहती है और वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पम्प, रायपुरा में काम करती है। 17 जुलाई को वह वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पम्प में अपना काम कर रही थी। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे एक युवक आया उसने पेट्रोल डलवाकर रेकी की। फिर कुछ देर बाद वापस लौट कर आया। आरोपी ने डोमेश्वरी के पास रखे बैग को झपट्टा मार कर छीन लिया। फिर फरार हो गया। 50 हजार का माल जब्त इस मामले में डीडी नगर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू हुईं। पुलिस ने सिविल लाइन के रहने वाले इन्तेशाल खान को अरेस्ट किया। आरोपी ने बताया कि उसने वारदात के लिए खम्हारडीह से चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और बाइक समेत 50 हजार का माल जब्त किया हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:50 am

रिवर फ्रंट सड़क बाढ़ के पानी में फिर डूबी:प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट, नागवासुकी मंदिर का प्रवेश द्वार जलमग्न, घरों तक पहुंचा पानी

प्रयागराज में गंगा का जलस्तर तीसरी बार बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। रिवर फ्रंट सड़क बाढ़ के पानी में एक फिर डूब गई है। किनारे पर मौजूद घरों में भी पानी घुस गया है। एक तरफ जहां गंगा का जल हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच गया है तो वहीं दूसरी ओर दशाश्वमेध घाट, नागवासुकी मंदिर का प्रवेश द्वार भी डूब गया है। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बनी रिवर फ्रंट रोड पूरी तरह से डूब गयी है। गंगा यमुना का पानी निचले इलाकों के कुछ घरों तक पहुँच गया है। नदी किनारे सभी इलाकों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिवर फ्रंट रोड डूबी गंगा नदी किनारे बनी रिवर प्रिंट रोड पूरी तरह डूब चुकी है। आने जाने का रास्ता आज सुबह से बंद कर दिया गया है। रसूलाबाद घाट से नागवासुकी मंदिर और दारागंज घाट तक बनी यह रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। लोगों को दारागंज की तरफ अन्दर वाली गली से होकर जाना होगा। लोगों के घरों तक पहुंचा पानी, निचले इलाकों में बढ़ी चिंता तीसरी त्रिवेणी के बढ़ते जलस्तर की वजह से लोगों के घर में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। गंगा किनारे बनी रोड डूबने के बाद लोगों के घरों में पानी एक बार फिर घुसने लगा है। दारागंज नागवासुकी मंदिर के पास बने घरों तक पानी पहुंचा गया है। लोग अपने सामान समेटना शुरू कर दिए हैं। छोटा बघाड़ा ,बड़ा बघाड़ा, दारागंज और राजापुर के कुछ निचले इलाकों में नदी का पानी दरवाजे तक पहुँच गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:49 am

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:खाजूवाला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को दबोचा, पूछताछ के दौरान हंगामा

खाजूवाला में पिछले दिनों नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं लड़की के अपहरण करने में पूछताछ के दौरान लड़ाई झगड़ा करने के मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों मामले अलग-अलग हैं। खाजूवाला थानाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राहुल पूनिया को गिरफ्तार कर लिया। राहुल पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने खाजूवाला के वार्ड नंबर 17 में दबिश देकर आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। उससे समस्त घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान लड़ाई झगड़ा वहीं एक अन्य मामले में खाजूवाला पुलिस ने रोहित नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। रोहित को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। थानाधिकारी का कहना है कि इस दौरान वो लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कंटेंट : इस्माइल खान, खाजूवाला

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:46 am

सागर में तेज बारिश से नदियां उफान पर:देर रात तक बंद रहा सागर-भोपाल रोड; बावना नदी के पुल पर 2 फीट पानी बहा

सागर जिले में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है। इसका असर नदियों-नालों पर दिखा और कई स्थानों पर पुलों के ऊपर से पानी बहने लगा। नेशनल हाईवे-86 पर ग्राम मीरखेड़ी के पास बावना नदी उफान पर आ गई, जिससे पुल पर करीब 2 फीट पानी चढ़ गया और सागर-भोपाल मार्ग बंद करना पड़ा। नदी में उफान की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। देर रात तक दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा। राहतगढ़ क्षेत्र में भी बीना नदी उफान पर रही, जिससे कई ग्रामीण मार्ग बंद हो गए। शहर और गांवों में लगातार बारिश से जलभरावसागर शहर में भी मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिनभर में 29.6 मिमी (करीब 1.16 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। इस सीजन में जिले में अब तक 720.2 मिमी (करीब 28.35 इंच) औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। बामनदेही नदी में 4 फीट पानी, मकानों में घुसा पानीमहाराजपुर क्षेत्र की बामनदेही नदी में भारी उफान आया। पुल पर करीब 4 फीट पानी बहने लगा। आसपास के घरों में पानी भर गया और खेतों में पानी जमा होने से फसलें खराब हो गईं। चौसठ योगिनी माता मंदिर परिसर बारिश के कारण जलमग्न हो गया। देवरी-चिखली मार्ग बंद, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटादेवरी क्षेत्र में माला देवी नदी में बाढ़ आने से दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया। डूंगरिया सतधारा और समनापुर बांध का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर पानी आ गया, जिससे देवरी से चिखली जमुनिया मार्ग बंद करना पड़ा। सबसे ज्यादा बारिश राहतगढ़ मेंजिले में अब तक सबसे ज्यादा राहतगढ़ में 983.6 मिमी (38.72 इंच) बारिश दर्ज की गई है। अन्य क्षेत्रों में बारिश इस प्रकार हुई... मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है। तस्वीरों में देखिए बारिश...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:44 am

संभाग में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई:टीकमगढ़ के सीएमएचओ सहित 12 बीएमओ को नोटिस; मातृ-शिशु मृत्यु दर में सुधार के निर्देश

सागर संभाग में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आने पर 12 खंड चिकित्सा अधिकारियों (बीएमओ) और एक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन ने 23 जुलाई को कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में हुई संभागीय समीक्षा बैठक के बाद जारी किए। बैठक में स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा के दौरान गंभीर कमियां सामने आई थीं। समीक्षा में सामने आया कि सागर संभाग की मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर मध्यप्रदेश में सबसे अधिक है। इस पर गंभीर चिंता जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द सुधार लाया जाए, वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन अधिकारियों को नोटिस जारी हुआटीकमगढ़ के सीएमएचओ डॉ. एसआर रोशन, बल्देवगढ़ के डॉ. अभिषेक सिंह सोलंकी, जतारा के डॉ. संजय अहिरवार, पलेरा के डॉ. अजय गुप्ता, शाहनगर (पन्ना) के डॉ. सर्वेश लोधी, अमानगंज (पन्ना) के डॉ. आशीष तिवारी, बड़ामलहरा (छतरपुर) के डॉ. राकेश शुक्ला, गौरीहार (छतरपुर) के डॉ. लखन सिंह, तेंदूखेड़ा (दमोह) के डॉ. अशोक बरोनिया, जबेरा (दमोह) के डॉ. डीके राय, शाहपुर (सागर) के डॉ. सुनील जैन, शाहगढ़ (सागर) के डॉ. शशिकांत मनकेले और मालथौन (सागर) के डॉ. व्रिकांत गुप्ता को नोटिस जारी किए गए हैं। इन कारणों से जारी हुए नोटिस नोटिस में सभी अधिकारियों से जवाब मांगा गया है कि सुधार कार्यों में लापरवाही क्यों बरती गई और किन कारणों से स्वास्थ्य सूचकांक लगातार गिर रहा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:43 am

रतलाम में 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती:अर्जुन नगर ग्रिड का होगा रेनोवेशन; दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सप्लाई प्रभावित

रतलाम शहर में बिजली कंपनी द्वारा सब-स्टेशनों के रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में 30 जुलाई बुधवार को अर्जुन नगर सबस्टेशन पर ग्रिड का रेनोवेशन किया जाएगा। इस कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ऊंकाला रोड और फूल मंडी सहित कई क्षेत्र प्रभावितइस रेनोवेशन के दौरान अर्जुन नगर ग्रिड से जुड़े ऊंकाला रोड, सेठिया मैरिज गार्डन, चार चक्की चौराहा, हरमाला रोड, रत्नेश्वर रोड, नवकार रेसीडेंसी, ओमकार रेसीडेंसी, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, अशोक नगर, ग्रीन सिटी, फूल मंडी, शायर चबूतरा, शिक्षा विभाग, घास बाजार, माणक चौक, लक्ष्मीजी का मंदिर, भुट्टा बाजार, बजरंग नगर, सुदामा परिसर, शेरानीपुरा, जयभारत नगर, लंबी गली, सुरजमल जैन नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, समता परिसर, समता सिटी, अरिहंत परिसर, अरिहंत परिसर एक्सटेंशन जैसे 30 से अधिक क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दिलीप नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र भी होंगे प्रभावितइसके अलावा दिलीप नगर फीडर से जुड़े नवकार वायर, झंडा चौक दिलीप नगर, कोठारी कोल्ड स्टोरेज, दूरदर्शन केंद्र झाबुआ रोड, सालाखेड़ी पुलिस चौकी, दिलीप नगर वेयरहाउस, तुलसी विहार कॉलोनी, शत्रुंजय कॉलोनी, केसर विहार सिटी, करमदी रोड, कालिका विहार कॉलोनी, गुलाब शाह दरगाह रोड, बालाजी नगर, शुभम रेसीडेंसी, रविदास चौक, साउथ ब्लॉक कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, तेजा नगर, ओझा खाली आदि इलाकों की बिजली सप्लाय भी प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी ने मांगी सहयोग की अपीलबिजली कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि रेनोवेशन कार्य के बाद विद्युत आपूर्ति को तत्काल बहाल कर दिया जाएगा। कार्य के दौरान जरूरी उपकरणों का उपयोग सोच-समझकर करें।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:40 am

सिरसा में ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत:टायर के नीचे दबा, तीन बच्चों का पिता था, पत्नी भी गर्भवती

सिरसा जिले के महाग्राम गंगा में युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई। जब वह अपने साथियों के साथ गांव गोदिका के व्यापारी का माल उठाने के लिए राजस्थान के खारा खेड़ा गांव जा रहा था। वह ट्रैक्टर की अगली सीट पर बैठा था। गोदीकां और कालुआना के बीच हनुमान मंदिर के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया और टायर के नीचे आ गया। हादसे के इसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पल्लेदारी का काम करता था युवक हादसा मंगलवार देर शाम 7 बजे के आसपास हुआ। मृतक की पहचान 29 वर्षीय कुलदीप के नाम से हुई है, जो गंगा गांव का रहने वाला था और पल्लेदारी का काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोरीवाला पुलिस ने मृतक के भाई गगनदीप उर्फ गन्नी और पिता मदन लाल के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। आज (बुधवार को) गांव के रामबाग में मृतक कुलदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुलदीप 2 बच्चों का पिता था, पत्नी गर्भवती मृतक कुलदीप के दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है। गांव के वार्ड नंबर-16 के पंच सुखपाल ने बताया कि जिस व्यापारी के यहां कुलदीप काम करता था, उसने परिवार की स्थिति को देखते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:40 am

नीमच-रतलाम सेक्शन में नई रेल लाइन का इंस्पेक्शन आज:दलौदा से ढोढर के बीच होगा स्पीड टेस्ट; रेलवे ने ट्रैक से दूर रहने की अपील की

रतलाम रेल मंडल के नीमच-रतलाम सेक्शन में 20 किलोमीटर लंबी नई डबल रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है। बुधवार, 30 जुलाई को वेस्टर्न रेलवे के संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ई. श्रीनिवास और उनकी टीम दलौदा से ढोढर के बीच इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान नई लाइन पर ट्रायल ट्रेन चलाकर स्पीड टेस्ट भी किया जाएगा। दोपहर 3 से रात 8 बजे तक प्रस्तावित है स्पीड टेस्टरेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पीड ट्रायल दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा कारणों से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे नई रेल लाइन के आसपास न जाएं और अपने मवेशियों को भी दूर रखें। केवल समपार फाटक, अंडरपास और ओवरब्रिज का करें उपयोगरेलवे ने क्षेत्रवासियों को हिदायत दी है कि वे आने-जाने के लिए केवल समपार फाटक, अंडरपास या ओवरब्रिज का ही उपयोग करें। किसी भी अनाधिकृत स्थान से ट्रैक पार न करें, क्योंकि ट्रायल के दौरान ट्रेनों की रफ्तार तेज होगी। नीमच-रतलाम दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है यह सेक्शनदलौदा से ढोढर के बीच का यह सेक्शन रतलाम मंडल की नीमच-रतलाम दोहरीकरण परियोजना का अहम हिस्सा है। परियोजना के तहत अलग-अलग सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है, जिनमें यह सेक्शन अब अंतिम परीक्षण के लिए तैयार हो चुका है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:39 am

आज शहर के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी:शनिचरा बाजार टंकी से जुड़े क्षेत्रों में सप्लाई बाधित, निगम ने जल संग्रहण की अपील की

छिंदवाड़ा शहर में 30 जुलाई, बुधवार को कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अमृत योजना के अंतर्गत 11 एमएलडी डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) में जरूरी सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण शनिचरा बाजार टंकी से जुड़े क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानीनगर निगम के अनुसार निम्न क्षेत्रों में नलों में पानी नहीं पहुंचेगा, निगम की अपील: एक दिन पहले करें संग्रहणनगर निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे एक दिन पहले ही जल संग्रहण कर लें, ताकि बुधवार को दिक्कत न हो। सुधार कार्य पूर्ण होने के बाद जल आपूर्ति पुनः सामान्य कर दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:38 am

गुना में 9 इंच से ज्यादा बारिश से शहर जलमग्न:न्यू सिटी कॉलोनी में पहली मंजिल तक डूबे घर, डैम की दीवार तोड़ने से गलियां नदी बनीं

गुना जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, नाले-नदियां उफान पर आ गए और कॉलोनियों में 5 फीट तक पानी भर गया। प्रशासन ने विभिन्न इलाकों से करीब 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिले में लगातार पांचवें दिन बारिश हुई, लेकिन मंगलवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सुबह 9 बजे शुरू हुई तेज बारिश दोपहर 2 बजे तक बिना रुके जारी रही। महज आधे घंटे के ब्रेक के बाद शाम तक फिर बारिश होती रही। दस घंटे में ही 9 इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जिससे शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए, पढ़िए पूरी रिपोर्ट... कॉलोनियों में पांच फीट तक भरा पानी, घरों में घुसामंगलवार दोपहर के बाद हालात बिगड़ने लगे, जब तक शहर में करीब 5 इंच बारिश हो चुकी थी। बांस खेड़ी, गोविंद गार्डन, घोसीपुरा, भुल्लनपुरा, धाकड़ कॉलोनी, विकास नगर, रशीद कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया। कई जगह 5 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को ऊपरी मंजिलों पर शरण लेनी पड़ी। गोपालपुरा डैम की दीवार तोड़ीलगातार बारिश से गोपालपुरा डैम ओवरफ्लो हो गया। अगर पानी ऊपर से बहता तो डैम टूट सकता था। ऐसे में प्रशासन ने JCB से डैम की 20 फीट पार तोड़ दी, जिससे पानी एकदम से बह निकला और भगत सिंह कॉलोनी, नानाखेड़ी, न्यू सिटी कॉलोनी जलमग्न हो गईं। शाम 5 बजे तक नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने 5 फीट पानी भर गया। एबी रोड पर भी पानी, कार-ऑटो फंसे, यातायात डायवर्टबारिश का पानी एबी रोड पर भी भर गया। एक लेन पूरी तरह जलमग्न हो गई और डिवाइडर के ऊपर से पानी दूसरी लेन की कॉलोनियों में घुसने लगा। ग्वालियर की तरफ से आने-जाने वाले वाहन चिंताहरण बायपास होते हुए निकाले गए। एक कार और ऑटो पानी में फंस गए। न्यू सिटी कॉलोनी में पहली मंजिल तक डूबे घरसबसे ज्यादा खराब स्थिति न्यू सिटी कॉलोनी में रही। यहां पानी पहली मंजिल तक भर गया। एक गर्भवती महिला और एक वृद्ध महिला घर में फंस गईं। रात 8:30 बजे तहसीलदार, जिला पंचायत सदस्य और SDRF की टीम ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुल 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। बड़े पुल का मंदिर डूबा, शास्त्री पुल पर भी बहा पानीसिंगवासा तालाब ओवरफ्लो होने से गुनिया नदी में उफान आ गया। बड़े पुल के नीचे बना महाकाली मंदिर डूब गया। पास ही सिंध नदी से पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। शास्त्री पुल भी पूरी तरह डूब गया। रेलवे अंडरब्रिज में 20 फीट तक भरा पानीलगातार बारिश से मावन के पास रेलवे अंडरब्रिज में लगभग 20 फीट तक पानी भर गया, जिससे गुना और अशोकनगर का संपर्क टूट गया। कई लोग अशोकनगर लौट गए। वहीं म्याना से नई सरांय के रास्ते में पुल के ऊपर से सिंध नदी का पानी बहने लगा, जिससे वहां भी यातायात बंद हो गया। तस्वीरों में देखिए बारिश से बने हालात... ।।। ।।।।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:36 am

रीवा विधायक पर FIR को लेकर विधानसभा में हंगामा:कांग्रेस विधायकों ने सरकार से मांगा जवाब, अध्यक्ष की अपील के बाद भी नहीं माने

रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर दर्ज FIR को लेकर मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही अभय मिश्रा को बोलने का मौका मिला, उन्होंने महिला CSP के साथ कथित दुर्व्यवहार और खुद पर मारपीट के मामले में दर्ज FIR को लेकर सरकार से तुरंत जवाब मांगा। उन्होंने खुद को बेगुनाह बताते हुए कार्रवाई को गलत बताया। विधायक मिश्रा की बात का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी सरकार से जवाब मांगने लगे। दोनों नेता बार-बार इस मुद्दे को सदन में उठाते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बार-बार कार्यवाही आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे। 'भाजपा नेता पर कार्रवाई नहीं, हम पर FIR क्यों?'विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि एक भाजपा नेता और पूर्व विधायक ने थाने में महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार किया, लेकिन उस पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। अगर यही काम किसी और ने किया होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती। उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया। कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई, बोले- CM के संज्ञान में है मामलासदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मामला पहले ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जा चुका है। विधायक सहित अन्य लोग इस विषय में व्यक्तिगत तौर पर भी मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सदन में बात रिकॉर्ड में आ चुकी है, इसलिए इस समय हंगामे का कोई औचित्य नहीं है। इसके बावजूद विपक्ष काफी देर तक अपनी बात पर अड़ा रहा और हंगामा जारी रहा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:33 am

अयोध्या में जलभराव से जूझ रहे भक्त:सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक करने पहुंच रहे श्रद्धालु

अयोया में मंगलवार को रुक-रुक कर बरसात के बाद बुधवार को सुबह भी बरसात हो रही है।राम मंदिर के सामने,राम की पैड़ी,जानकी घाट,मणिराम दास छावनी तिराहा,नागेश्वर नाथ के सामने होने वाली जलभराव भक्तों के लिए असुविधा का कारण बन रही है। हालांकि आस्था के सामने यह समस्याएं पूरी तरह बौनी साबित हो रही हैं। नागपंचमी के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम हुई है।सावन झूला मेले का आज अयोध्या में चौथा दिन है।भीड़ कम होने के बावजूद अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है।रामपथ पर भक्तों का आवागमन चल रहा है। भक्त सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक करने केरामलला,कनक भवन और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बिजली की आवाजाही से महंतों में नाराजगी बरसात की परवाह न कर श्रद्धालुओं का समूह भीगते हुए अपनी धामिर्क यात्रा कर रहा है। इस बीच स्वर्गद्वार और राजेंद्र निवास आदि क्षेत्रों में बिजली अक्सर खराबी से मंदिरों को मेला चौपट हो रहा है। चारुशिला मंदिर के महंत किशोरी शरण,भाजपा नेता डाक्टर राकेश मणि त्रिपाठी और गहोई मंदिर के महंत रामलखन शरण ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही और फोन न उठाने का आरोप लगाया है। उर्दू बाजार से लेकर नयाघाट तक हाल में ही बिछाई गई केबल अक्सर दगने के कारण घंटों बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:33 am

नदी में डूबने से एक युवक की मौत:नदी के पानी में मछली की अफवाह सुन पकड़ने के लिए दोस्तों के साथ पहुंचा था,दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन चिकनी मिट्टी में-धंसा

आहोर थाना क्षेत्र गुड़ाबालोतान स्थित जवाई नदीं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नदी के पानी में मछली की अफवाह सुन पकड़ने के लिए दोस्तों के साथ पहुंचा था। पानी में स्थित गहरे गड्ड़े में फस गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि को जवाई नदी में पानी की आवक हुई। हालांकि मंगलवार की दोपहर तक पानी वैग कम हो गया। मंगलवार को किसी ने अफवाह फैलाई कि पानी में मछलिया है। इस पर दयालपुरा निवासी नरेश कुमार(18) पुत्र वेनाराम मेघवाल अपने बड़े भाई प्रवीण कुमार समेत कुछ दोस्तों के साथ नहाने व मछली पकड़ने पहुंच गए। पहले सभी लड़के कम गहराई वाले गड्ढे में नहा रहे थे। नरेश ने कहा कि दूसरे गड्डे में पानी अच्छा है, वहां चलते हैं। उस गड्ढे के किनारे दो-तीन फीट पानी था। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ा, उसका पैर फिसला और वह 8 से 10 फीट गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। नरेश गहरे पानी में फंस गया। चिकनी मिट्टी में धंसने से वह बाहर नहीं निकल पाया। प्रशासन के साथ सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने 15-20 मिनट के सर्च के बाद युवक का शव निकाला और आहोर सीएचसी में रखवाया। आज युवक का पोस्टमार्टम होगा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:32 am

1 महीने से बस्तर में 10 ट्रेनें रद्द:मालगाड़ी दौड़ रही, पैसेंजर को रद्द किया गया; लैंड स्लाइड के बाद से थमें पहिए

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली कुल 10 यात्री ट्रेनें 2 जुलाई से रद्द है। लैंड स्लाइड के बाद रेलवे ने तकनीकी कारणों और मरम्मत का हवाला देते हुए सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि, मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार है। पूरे जुलाई महीने ट्रेनें बंद रहने से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई है। वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस कमेटी ने भी DRM के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया था। वहीं यात्री ट्रेनों को जल्द शुरू करने की मांग की गई थी। ट्रेनें शुरू नहीं होने पर मालगाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी थी। कांग्रेस के ज्ञापन देने के बाद भी अब तक रेलवे का कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं आया है। जिसका सीधा खामियाजा बस्तर के लोगों को उठाना पड़ रहा है। मेडिकल काम के लिए जाते हैं लोग बस्तर से ज्यादातर लोग मेडिकल कामों के लिए विशाखापट्टनम जाते हैं। वहीं ओडिशा से व्यापारी जगदलपुर आते हैं। अब यात्री ट्रेन नहीं चलने से लोग प्राइवेट यात्री गाड़ियों से आना-जाना कर रहे हैं। जिससे एक तरफ जहां खर्च भी ज्यादा लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को परेशानी हो रही। रेलवे ट्रेनों को सिर्फ कोरापुट तक ही चल रहा है। यह ट्रेनें वहीं से लौट जा रही है। कोरापुट से आगे जगदलपुर या फिर किरंदुल तक सारी ट्रेनें रद्द हैं। ये ट्रेनें रद्द

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:28 am

हरियाणा के श्रम विभाग में वर्क स्लिप घोटाला:तीन लेबर इंस्पेक्टर सस्पेंड; विज ने दिए थे जांच के आदेश, क्रिमिनल केस भी बनेगा

हरियाणा के श्रम विभाग के मंत्री अनिल विज ने अपने विभाग में वर्क स्लिप घोटाले में एक्शन शुरू कर दिया है। तीन महीने की जांच में हिसार सहित 6 जिलों में गड़बड़ियां मिलने के बाद विज ने तीन श्रम निरीक्षकों के निलंबन के ऑर्डर दे दिए हैं। जिसके बाद श्रम आयुक्त डॉ मनीराम शर्मा ने निलंबन ऑर्डर जारी कर दिए हैं। विज के निर्देश के बाद कमेटी ने जांच की तो पाया कि फर्जी वेरिफिकेशन का काम श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने किया था। इसलिए श्रम विभाग ने तीन श्रम निरीक्षक निलंबित किए गए हैं, जो तीन श्रम निरीक्षक निलंबित हुए है, उनमें बहादुरगढ़ झज्जर सर्कल-2 के लेबर इंस्पेक्टर राज कुमार, सोनीपत में सर्कल-2 के लेबर इंस्पेक्टर रोशन लाल और फरीदाबाद में सर्कल 12 के लेबर इंस्पेक्टर धनराज शामिल हैं। 2023 से 2025 तक बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट हरियाणा बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड के सचिव ने जांच रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर तीनों पर अगस्त, 2023 से मार्च, 2025 के बीच कंस्ट्रक्शन स्थलों या कामगारों का वास्तव में दौरा किए बगैर फर्जी वर्क-सर्टिफिकेट मंजूर किए थे। राज कुमार ने 44168, रोशन लाल ने 51748 और धन राज ने 35128 वर्क-स्लिप/सर्टिफिकेट मंजूर किए थे। वहीं पंचायत विभाग के अधिकारियों को दोषी अधिकारियों निलंबित करने के लिए विकास एवं विभाग के आयुक्त एवं सचिव को पत्र भेजे जा चुके है। क्रिमिनल केस के लिए एजी से राय लेंगे हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने साथ ही संबंधित विभाग के सक्षम अथॉरिटी को निर्देशित किया है, इनके विरुद्ध क्रिमिनल केस की प्रक्रिया शुरू करने के आशय से महाधिवक्ता (AG) की राय लेकर कार्रवाई की जाए। श्रम मंत्री विज ने जांच पूरी होने तक सभी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पेमेंट पर रोक लगाने के भी ऑर्डर दिए हैं। यहां पढ़िए कैसे हुआ मामले का खुलासा.... 1. कर्मकार कल्याण बोर्ड की मीटिंग में आया मामला ​​​​​​​दरअसल, अनिल विज की अध्यक्षता में 21 अप्रैल 2025 को सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की मीटिंग के दौरान यह वर्क स्लिप घोटाला सामने आया था। पता चला कि श्रमिकों की 90 दिनों की वर्क स्लिप का जो वेरिफिकेशन किया गया, उसमें अगस्त 2023 से मार्च 2025 के बीच 11 लाख 96 हजार 759 श्रमिकों की वर्क स्लिप का वेरिफिकेशन किया गया। 2. दो कर्मचारियों ने 2,35,672 वर्क स्लिप का किया वेरिफिकेशन ​​​​​​​इस अवधि के दौरान जिला हिसार के दौरान 1 लाख 45 हजार 582 वर्क स्लिप वेरिफिकेशन की गई। ग्राम सचिव राजेंद्र सिंह के द्वारा अकेले 84 हजार 741 आवेदनों को इन 3 महीने में वेरिफिकेशन कर दिया गया। इसी ग्राम सचिव द्वारा 2 हजार 646 वर्क स्लिप एक दिन में वेरिफिकेशन की गई हैं। श्रम निरीक्षक फरीदाबाद द्वारा 2 हजार 702 वर्क स्लिप सत्यापित की गई है। 3. शक होने पर बनाई तीन मेंबरी जांच कमेटी ​​​​​​​यहीं से कैबिनेट मंत्री को शक हुआ और उन्होंने मीटिंग में कहा, ये मुमकिन प्रतीत नहीं होता है। ऐसा लगता है कि इसमें ज्यादातर वर्क स्लिप का वेरिफिकेशन फर्जी है। इसमें भ्रष्टाचार होने की संभावना हो सकती है। इसके बाद विज ने मीटिंग के दौरान ही तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया, जिनमें सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के संयुक्त सचिव अजमेर सिंह देसवाल, सचिव सुनील ढिल्लों, मेंबर भूपिंदर शर्मा को शामिल किया गया। 4. हिसार सहित 6 जिलों में गड़बड़ियां ​​​​​​​जांच कमेटी के द्वारा 6 जिलों हिसार, कैथल, जींद, सिरसा, फरीदाबाद और भिवानी की 3 महीने (01 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025) के दौरान वेरिफिकेशन की गई वर्क स्लिपों की जांच की गई, जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। जैसे कि रिपोर्ट के अवलोकन से प्रतीत होता है कि इनमें से ज्यादातर वर्क स्लिप फर्जी कामगारों की बनाई गई है। ये रजिस्टर्ड वर्कर विभाग की विभिन्न स्कीमों का लाभ भी उठा रहे हैं। जिससे विभाग को कई सौ करोड़ रुपए की वित्तीय नुकसान हुआ है। हर जिले में हो रही जांच विज ने बताया कि श्रम विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण वर्क‑स्लिप की जांच करने के लिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों (DC) को तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है, जिसमें श्रम विभाग का एक मेंबर और दो अन्य राजपत्रित नामित स्वतंत्र सदस्यों को शामिल किया जाए।यह कमेटी राज्य के प्रत्येक गांव, शहर में फिजिकल वेरिफिकेशन करके सिस्टम और वर्क स्लिप वेरिफिकेशन के लिए अपनाए गए मानदंडों को जांचने का कार्य करेगी। जिलों में बनने वाली कमेटियां अपनी जांच रिपोर्ट 3 महीने में देंगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:27 am

मंडला में बाढ़ के डूबे पुल में फंसी बाइक बही:गाड़ी को छोड़कर युवक ने बचाई जान, ग्राम बंधा का नाला उफान पर था

मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ में डूबे पुल को पार करने के दौरान एक बाइक तेज बहाव में बह गई। बाइक सवार ने समय रहते बाइक छोड़कर अपनी जान बचा ली। घटना मंगलवार रात की है। बालाघाट निवासी अंकित जैन बाइक से मंडला से बालाघाट जा रहे थे। डिठौरी से नैनपुर मार्ग पर ग्राम बंधा का नाला उफान पर था। पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। अंकित ने बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर अपनी बाइक को पुल से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक पुल में फंस गई। जब अंकित बाइक से उतरकर उसे निकालने की कोशिश करने लगे, तब नाले के तेज बहाव में बाइक बहने लगी। इसी समय एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा। लेकिन तब तक अंकित ने बाइक छोड़ दी थी। बाइक तेज बहाव में नाले में बह गई। नैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरा और तेज बहाव के कारण बाइक को तुरंत ढूंढना कठिन है। सुबह के समय बाइक की तलाश की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:25 am

RBSE पूरक परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होंगी:एडमिट कार्ड और टाइम टेबल जारी किया, बोर्ड कार्यालय में बनाया कंट्रोल रूम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 से 8 अगस्त तक होंगी। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में एक अगस्त से कंट्रोल रूम शुरू होगा जो परीक्षा समाप्ति 8 अगस्त तक जारी रहेगा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम संबंधित शाला प्रधान पूर्व प्रदत्त आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर उसमें प्रिंट सभी प्रविष्टियों की भली भांति जांचकर प्रमाणीकरण करने पश्चात ही संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित किए जाएंगे। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा के केन्द्राधीक्षक जहां परीक्षार्थी ने शुल्क जमा कराया है वहां से डाउनलोड कर सकेंगे। अब भी करा सकते हैं परीक्षा शुल्क जमा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं एवं पूरक परीक्षा में प्रविष्ट होना चाहते हैं तो नियमित परीक्षार्थी 2100 रुपए (600+1500) एवं स्वयंपाठी 2150 रुपए (650+1500) का बैंक ड्राफ्ट विद्यालय अथवा पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करा कर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं। विद्यालय को ऐसे छात्रों से शुल्क का बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर प्रवेश पत्र जारी करना होगा एवं परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा केन्द्र पर जमा कराना होगा। संबंधित केन्द्राधीक्षक ऐसे छात्रों को नियमानुसार प्रवेशज्ञा प्रदान करेंगे एवं शुल्क का बैंक ड्राफ्ट सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के नाम बनवाकर बोर्ड कार्यालय को अविलम्ब प्रेषित करेंगे। बोर्ड कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:24 am

उज्जैन में शुरू हुई जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप:प्रदेश भर के 550 खिलाडी लेंगे हिस्सा

58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप मंगलवार से उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में शुरू हुई। इस टूर्नामेंट में प्रदेशभर से आए 550 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 29 जुलाई से शुरू हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप 3 अगस्त तक चलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत एक भव्य आयोजन के साथ हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिक निगम उज्जैन के आयुक्त आशीष पाठक ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना राजेश, सुनील चौगुले (सचिव, म.प्र. बैडमिंटन एसोसिएशन), और लायंस क्लब गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ उपस्थित रहे। बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 550 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स तथा मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह 8 बजे से मुकाबले शुरू हुए। कुल 171 मुकाबले खेले गए, जिनमें बॉयज़ सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स और बॉयज़ डबल्स के मैच शामिल रहे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि आने वाले वर्षों में उज्जैन न केवल प्रदेश, बल्कि देश के बैडमिंटन मानचित्र पर भी एक प्रमुख स्थान बनाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:22 am

फरीदाबाद में आज 23 केन्द्रों पर HTET की परीक्षा:6944 अभ्यर्थी शामिल होंगे, दोपहर 3 बजे से शुरू होगी

फरीदाबाद में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी की तरफ से आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) का पहला पेपर आज 3 बजे से शुरू होगा। इस परीक्षा को 23 केन्द्रों पर आयोजित किया या रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटीईटी परीक्षा तीन स्तरों पर होगी जिसमें लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) रहेगा । लेवल 1 की परीक्षा आज दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आज की परीक्षा में 6944 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिला में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। डीसी ने कहा कि इसके अलावा 31 जुलाई को दो शिफ्टों में परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें लेवल 2 (टीजीटी) परीक्षा के लिए सभी 41 केंद्रों पर 12349 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, लेवल 3 (पीजीटी) परीक्षा में 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6180 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली शिफ्ट में लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। डीसी विक्रम सिहं ने कहा की परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में कुछ विशेष पांबदिया लगाी गई है। परीक्षा केन्द्र पर 200 मीटर के दायरे में धारा 163 को लागू किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी मशीनों, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाई-फाई, हॉटस्पॉट आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का संचालन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:20 am

बुधवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल का वैष्णव तिलक अर्पित कर दिव्य श्रृंगार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के बुधवार तड़के भस्म आरती के दौरान, मंदिर के कपाट खुलते ही सबसे पहले वीरभद्र जी को प्रणाम कर स्वस्ति वाचन किया गया और आज्ञा लेकर चांदी के द्वार को खोला गया। गर्भगृह के पट खोलकर पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतारा और पंचामृत पूजन के पश्चात कर्पूर आरती की। भगवान महाकाल को भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों से दिव्य स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान, ध्यान और पूजन किया गया। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के बाद, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से उनका पूजन किया गया। ड्रायफ्रूट, फल और मिठाई का भोग अर्पित कर भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला तथा सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की माला धारण की। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के पश्चात भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:20 am

यमुनानगर में HTET की परीक्षा का आज पहला दिन:17 सेंटरों पर 10,881 अभ्यर्थी पहुंचेंगे, तीन शिफ्टों में आयोजन

यमुनानगर में आज HTET की परीक्षा होने जा रही है। पहले दिन इवनिंग शिफ्ट में लेवल-3 की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 2 हजार 940 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। आज और कल चलने वाली तीन लेवल की इस परीक्षा के लिए जिले में 17 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 10 हजार 881 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-3 की परीक्षा आज सायंकालीन सत्र में दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी। नगराधीश पीयूष गुप्ता ने सभी सेंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पीने के पानी और शौचालय की पूरी व्यवस्था हो। कोई भी अधिकारी अपने कार्य में कोताही न बरतें। किसी भी अधिकारी को परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की शंका हो, समय रहते दूर कर लें। डिजिटल उपकरणों पर प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण पूरी तरह के प्रतिबंधित है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिसने अभ्यर्थियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। नगराधीश ने बताया कि 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में एचटेट लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जिसमें 5 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन दिन सांयकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 2 हजार 813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कड़े सुरक्षा इंतजाम शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए सेंटर​​​​​

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:19 am

जयपुर में मूसलाधार बारिश, 15 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी:सवाईमाधोपुर का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा, आज 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सवाई माधोपुर में कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है। मंगलवार देर रात से शहर में हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सड़कों पर गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गई। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। उधर, जयपुर में भी सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार (आज) को भी 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 15 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी है। जयपुर में भी सुबह से तेज बारिशमौसम विभाग ने दो दिन तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसका असर बुधवार सुबह से सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में दिख रहा है। जयपुर में सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई। भारी बारिश के कारण लगातार बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नाले उफान पर बहने से कई छोटे गांवों और कस्बों का संपर्क टूट गया। अगले 2 दिन होगी तेज बरसात मौसम विशेषज्ञों के मुताबि​क, बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है। ये वर्तमान में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग पर एक्टिव है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इस कारण राज्य में अगले 2 दिन तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आफत की बारिश...

दैनिक भास्कर 30 Jul 2025 7:19 am